26-12-2013, 06:09 PM | #1 |
VIP Member
|
जैक कैलिस का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
साल 2013 दिग्गजों की विदाई का साल रहा। एक ओर जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और रिकी पोंटिंग ने खेल के हर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, वहीं तिलकरत्ने दिलशान, राहुल द्रविड़ और कैलिस जैसे धुरंधरों ने किसी एक प्रारूप से संन्यास का एलान किया। सबसे ज्यादा झटका लगा टेस्ट क्रिकेट के फैन्स को। पहले रिकी पोंटिंग, फिर सचिन तेंडुलकर और अब कैलिस ने खेल के सबसे पुराने प्रारूप को गुडबाय कहकर एक बड़ा रिक्त स्थान बना दिया। कैलिस और तेंडुलकर ने आगे-पीछे ही संन्यास का एलान किया। सचिन ने पूरी प्लानिंग के साथ विदाई ली तो कैलिस ने अपने फैसले से सभी को चौंकाया। इन दोनों दिग्गजों में एक बड़ा अंतर रही इनकी पर्सनल लाइफ। सचिन अपनी निजी जिंदगी में काफी संजीदा रहे हैं। उनका कभी किसी मॉडल या बॉलीवुड एक्ट्रेस से नाम नहीं जुड़ा। उन्होंने पहली नजर के प्यार को अपनी जीवनसंगिनी बनाया और अबतक निभा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सचिन के रिकॉर्ड्स के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे कैलिस इस मामले में सचिन से बिल्कुल उलट रहे। ब्यूटी पेजेंट्स की विजेताओं से उनके अफेयर हमेशा साउथ अफ्रीकी अखबारों की सुर्खियों में रहे।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-12-2013, 06:10 PM | #2 |
VIP Member
|
Re: जैक कैलिस का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
26-12-2013, 06:11 PM | #3 |
VIP Member
|
Re: जैक कैलिस का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने टेस्*ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। टीम इंडिया के खिलाफ डरबन टेस्ट उनका आखिरी मैच होगा। हालांकि, कैलिस वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड्स के लिए सबसे बड़ा खतरा जैक कैलिस से ही था।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्विटर पर जैक कैलिस के संन्*यास की पुष्टि भी की है। अपने बयान में कैलिस ने कहा, "यह आसान फैसला नहीं था। अभी हमारी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है, लेकिन मुझे लगता है अब टेस्*ट क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है, लेकिन इसे क्रिकेट से अलविदा मत समझिएगा। मैं अभी साउथ अफ्रीका के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं। मैं खुद को 2015 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए फिट रखना चाहता हूं।" कैलिस ने टेस्ट करियर की शुरुआत दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से की थी। कैलिस ने अब तक 165 टेस्*ट मैचों में उन्होंने 55.12 की शानदार औसत से 13,174 रन बनाए हैं, जिसमें 44 शतक और 58 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 32.53 के औसत से 292 विकेट भी चटकाए हैं।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|