09-05-2011, 11:23 AM | #1 |
VIP Member
|
कमेंट्री
क्रिकेट इतिहास में अबतक एक ओवर में सर्वाधिक 36 रन बने हैं। सबसे पहले यह कमाल वेस्ट इंडीज के सर गैरी सोबर्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया था, जब उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जमाए थे। सोबर्स के बाद भारत के रवि शास्त्री ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह कारनामा किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने लगाए थे। ट्वेंटी-20 क्रिकेट में एक ओवर का ब्लास्ट भारत के युवराज सिंह ने किया था। उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था। लेकिन वेस्ट इंडीज के गेल को इन सूरमाओं के बराबर पहुंचने के लिए लगातार 6 छक्के लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। गेंदबाज परमेश्वरन ने एक अतिरिक्त गेंद देकर गेल का काम आसान कर दिया। गेल ने इस ओवर में चार छक्के और तीन चौके लगाए। ...तब युवी-गिब्स ने जड़े थे छह छक्के अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक 36 रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। वनडे में यह रिकॉर्ड हर्शल गिब्स (36 रन) के नाम है। इन दोनों ने एक ओवर में छह छक्के जमाए थे। टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक 28 रन बनाने का श्रेय ब्रायन लारा को हासिल है। वैसे, 1990 में न्यूजीलैंड के घरेलू मैच में एक ओवर में 77 रन बने थे, लेकिन इसे रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया। तब केंटबरी के खिलाफ वेलिंगटन के गेंदबाज आरएच वेंस ने जानबूझकर 17 नो बॉल फेंकी क्योंकि उनकी टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी थी। बल्लेबाज थे ली जर्मोन व आरएम. फोर्ड। |
09-05-2011, 11:24 AM | #2 |
VIP Member
|
Re: कमेंट्री
एक रियलटी शो 'डांसिंग क्वीन' में टर्बनेटर हरभजन सिंह को प्रपोज करने की वजह से सुर्ख़ियों में आई आईटम गर्ल लिजा मलिक इंटरनेशनल बुकीज के चंगुल में फंस गई हैं|लिजा को यूके बेस्ड सटोरियों ने क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सट्टा लगाने के लिए संपर्क किया था|
उस सटोरिये ने लिजा को पांच मिलियन रूपए का ऑफर दिया और कहा कि अगर वह खिलाड़ियों को उनके कहे अनुसार खेलने के लिए मना लें तो वह उन्हें इतनी मोटी रकम देंगे|लिजा को ऐसा करने के लिए रज्जाक नाम का यह सटोरिया फ़ोन कर रहा है| लिजा ने इस सम्बन्ध में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में गैर इरादतन परेशान करने का आरोप लगाकर एक केस दर्ज किया है|लिजा ने बताया कि उन्होंने इस सटोरिए को कई बार बता दिया कि वह सिर्फ एक पर्फौर्मार हैं और खिलाड़ियों से उनका कोई ज्यादा लेना देना नहीं है| मगर तब भी वह भज्जी वाली कंट्रोवर्सी कि बात उठाकर उन्हें ऐसा करने के लिए फ़ोर्स करने लगा| |
09-05-2011, 11:26 AM | #3 |
VIP Member
|
Re: कमेंट्री
पॉल कोलिंगवुड ट्वेंटी 20 इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी छीने जाने से बहुत दुखी हैं। इंग्लैंड को एकमात्र वर्ल्ड खिताब दिलाने वाले कोलिंगवुड ने कहा है कि उन्हें बोर्ड ने उन्हें बात रखने का मौका तक नहीं दिया और निकाल दिया।
हाल ही में टी20 और वनडे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट से संन्यास लेने वाले कोलिंगवुड को घुटने के ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था। कोलिंगवुड नेट्स में अपनी चोट से उबरने और लय में आने के लिए नेट्स में पसीना बहा रहे थे, कि अचानक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपना फरमान सुना दिया। ब्रॉड टी20 के नए कप्तान होंगे, इस बात के ऐलान से 24 घंटे पहले ईसीबी के प्रमुख चयनकर्ता ज्यॉफ मिलर ने कोलिंगवुड से मुलाकात की थी। कोलिंगवुड इस बात से बहुत आहत हुए हैं। कोलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2010 में हुए आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। घुटने की चोट से उबर रहे कोलिंगवुड अपने हर बयान में एक ही बात दोहरा रहे थे कि 2012 में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को इंग्लैंड के नाम करना चाहते हैं। कोलिंगवुड ने द मेल के हवाले से कहा, "चार दिन पहले मैं यही सोच रहा था कि ट्रेनिंग के बाद में वनडे टीम में वापसी कर लूंगा। टेस्ट टीम से संन्यास लेने के पीछे मेरा मकसद सिर्फ 2012 का टी-20 वर्ल्डकप की ओर ध्यान लगाना था। जब मिलर ने मुझे बताया कि मैं कप्तान नहीं रहूंगा तो मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका लगा।" हालांकि कोलिंगवुड के मन में नए कप्तान ब्रॉड के लिए कोई कड़वाहट नहीं है। कोलिंगवुड ने कहा, "ब्रॉड टी20 का शानदार खिलाड़ी है। रणनीति बनाने के मामले में उसका दिमाग बहुत तेज चलता है, जो कि टी-20 में जरूरी है। हालांकि मैं ये सब समझता हूं कि उसे क्यों चुना गया, लेकिन मैं अंदर से बहुत दुखी हुआ हूं।" ईसीबी ने ट्वेंटी 20 के लिए स्टूअर्ट ब्रॉड, वनडे के लिए एलिस्टर कुक और टेस्ट के लिए एंड्रयू स्ट्रास को कप्तान नियुक्त किया है। |
10-05-2011, 11:45 AM | #4 |
VIP Member
|
Re: कमेंट्री
ट्वेंटी20 क्रिकेट की लोकप्रियता भुनाने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड की प्रस्तावित योजना के मुताबिक वह जुलाई-अगस्त में श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसपीएल) आयोजित करेगा।
सिंगापुर स्थित समरसेट एंटरटेनमेंट ने पांच वर्षो के लिए लीग के अधिकार खरीदे हैं। टूर्नामेंट के टीवी प्रसारण अधिकार श्रीलंका में ही बेचे जा चुके हैं। 18 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में सात प्रांतीय टीमें बसनाहीरा, कंडूराता, नागेनहीरा, रूहुना, उथुरा, उवा, और वायंबा खेलेंगी। विजेता टीम चैंपियंस लीग टी-20 चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेगी। 7 देशी और 4 विदेशी होंगे अंतिम 11 में : सभी टीमों के खिलाड़ी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चुनेगा। सभी टीमों में अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय खिलाड़ियों समेत 16 से 18 खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक टीम में अंतिम ग्यारह में कम से कम सात देशी एवं चार विदेशी खिलाड़ी होंगे। हर टीम में पूर्व स्थानीय खिलाड़ी कोच की भूमिका में होंगे। नहीं होगी नीलामी : एसपीएल में आईपीएल की तरह ना तो फ्रेंचाइजी हैं और न ही खिलाड़ियों की नीलामी की कोई प्रक्रिया। लीग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जरूरत के हिसाब से टीमों को आवंटित किया जाएगा, जिसका निर्णय बोर्ड की चयन समिति के हाथों में होगा। गेल, अफरीदी, दिखाएंगे जलवे : एसपीएल के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों समेत कीरोन पोलार्ड, क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, डेनियल वेटोरी, डेनियल क्रिस्टियन, हर्शेल गिब्स, केविन ओ ब्रायन से संपर्क किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी एसपीएल में अपने खिलाड़ियों के भाग लेने पर आपत्ति नहीं जताई है। वैसे, जुलाई-अगस्त में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसलिए लीग में प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की संभावना कम है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-05-2011, 11:49 AM | #5 |
VIP Member
|
Re: कमेंट्री
जयपुर। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को यहां एसएमएस स्टेडियम पर मेजबान राजस्थान रॉयल्स को 63 रन से हराया। इस जीत से चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है।
अब बेंगलूर से मुकाबलारॉयल्स का अगला मैच बुधवार को यहीं बेंगलूर रॉयल चैलेंजर्स टीम से होगा। नॉक आउट की दौड़ में बने रहने के लिए रॉयल्स को यह मैच जीतना जरूरी है। साक्षी को कैमरा नहीं ले जाने दिया गार्ड नेमहेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी स्टेडियम में कैमरा नहीं ले जा पाईं। जब वे साउथ स्टैंड गैलेरी में जा रही थीं तो मुख्य गेट पर महिला सुरक्षा गार्ड ने उनकी तलाशी ली। साक्षी के पास कैमरा था, जिसे गार्ड ने अंदर नहीं ले जाने दिया। वहां मौजूद लोगों ने जब कहा कि ये धोनी की पत्नी हैं, तो गार्ड बोली- होंगी धोनी की पत्नी, मैं अपना काम कर रही हूं और कैमरा नहीं ले जाने दूंगी। आखिरकार साक्षी को गाड़ी में ही कैमरा रखकर अंदर जाना पड़ा। भास्कर ने जब इस गार्ड से बात की, तो उन्होंने खुद को दिल्ली की बताया। उन्होंने कहा कि जब मैं सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहन लेती हूं, तो मेरा काम आदेशों की पालना करना होता है। फिर चाहे कोई कितनी बड़ी सेलिब्रेटी क्यों ना हो। धोनी की मैं भी प्रशंसक हूं, लेकिन जब ड्यूटी कर रही हूं, तो फिर वे मेरे लिए आम लोगों की तरह हैं।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-05-2011, 11:50 AM | #6 |
VIP Member
|
Re: कमेंट्री
चंडीगढ़. सौरव गांगुली अगले मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलेंगे। वे पिछले दो मैच में नहीं खेल सके क्योंकि स्वयं सौरव का मानना था कि उन्हें और अभ्यास करने की आवश्यकता है। यह बात पुणो वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने हैदराबाद के लिए रवाना होने से पहले कही।
उन्होंने कहा कि दादा फॉर्म में आने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। मैंने उन्हें इतनी मेहनत टेस्ट मैचों के लिए भी करते हुए नहीं देखा है। युवी ने माना कि दादा के टीम में शामिल होने से टीम के साथियों में उत्साह का माहौल है।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
11-05-2011, 11:40 AM | #7 |
VIP Member
|
Re: कमेंट्री
कहते हैं किसी की लत पड़ जाए तो वह आसानी से नहीं छूटती। कितनी ही कोशिश करें कुछ न कुछ तो आदत का असर आ ही जाता है। सौरव गांगुली भले ही कई दिनों से मैदान में नहीं उतरे हों लेकिन उतरते बराबर युवराज सिंह को क्षेत्ररक्षण पर सलाह देने लगे।
युवराज ने भी अपने पूर्व कप्तान को बराबर सम्मान दिया ओर उनके कहे अनुसार क्षेत्ररक्षण जमाने लगे। युवराज ने दादा की सीनियरटी का बखूभी ध्यान रखा और उन्हें ऐसी जगह फील्डिंग के लिए लगाया जहां ज्यादा दौड़ना नहीं पड़े। गांगुली की लोकप्रियता बरकरार सौरव गांगुली पर यह कहावत सटीक बैठती है कि जिंदा हाथी लाख का और मरा सवा लाख का। जैसे ही मैदान में उतरे दर्शकों को सिर आखों पर बैठा लिया। दर्शक चाह रहे थे कि गांगुली को बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए लगाया जाए ताकि वह उसे करीब से निहार सके। उनके प्रशंसकों को जैसे ही मौका मिलता था उनकी तस्वीर को अपने मोबाइल में उतार लेते थे।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
11-05-2011, 01:02 PM | #8 |
Special Member
|
Re: कमेंट्री
एक सुझाव
मित्र अगर इस सूत्र का नाम [ खबर 20 - 20 की ] तो और मजा आता
__________________
Gaurav kumar Gaurav |
11-05-2011, 01:10 PM | #9 |
VIP Member
|
Re: कमेंट्री
आब तो बन गया अब क्या कर सकते है
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
11-05-2011, 01:37 PM | #10 |
Special Member
|
Re: कमेंट्री
__________________
Gaurav kumar Gaurav |
Bookmarks |
|
|