13-11-2010, 10:37 AM | #1 |
Banned
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0 |
बसावन भाई एसक्लूसिव
हमार इस प्रोग्राम, जिसका नाम है - बसवान भाई एसक्लूसिव - इसमे आप के लिए हम ला रहे है पूरा संसार का एसक्लूसिव समाचार, सिर्फ "अभीतक" चैनल पर। इसमे हमरा साथ दे रही है हमार सदा रसभरी सखी - राम कटोरी। आप सब को पता ही होगा की हमार पिछला प्रोग्राम "झोलझाल" केतना जबर्दस्त फ्लॉप रहा था, हम आपको विश्वास दिलाते है की हमारा ई प्रोग्राम फ्लॉप होने का सारा रेकॉर्ड तोड़ देगा। इस प्रोग्राम को और जबर्दस्त बनाने के लिए हम लोग हड्डीतोड़ मेहनत कर रहे है। इस प्रोग्राम मे ट्रेजेडी है, रोमांस है, सस्पेन्स है, इमोसन है, ड्रामा है, और जो नहीं है - उ भी है। बस आपलोग हमारे साथ बने रहिए और देखते रहिए - "अभीतक"। |
13-11-2010, 10:41 AM | #2 |
Diligent Member
Join Date: Oct 2010
Location: जयपुर (राजस्थान)
Posts: 1,366
Rep Power: 18 |
अनुज अरविन्द
इस सूत्र में आपकी एक एक बूँद खून की झलक रही है इसलिए लगे रहिये और इस सूत्र को रिकार्ड तोड़ने का रिकार्ड बनवा कर छोडिये |
13-11-2010, 11:00 AM | #3 |
Banned
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0 |
आज हम लाये है आपके लिए एक जबर्दस्त न्यूज़ - सबसे पहले "अभी तक" पर ....
"ओसामा" और "ओबामा" सगे भाई है। जी हाँ भाइयो, भौजाइयों और सहेलियों, ये सच है की अमेरिका का राष्ट्रपति "ओबामा" और अलकायदा के राष्ट्रपति "ओसामा" सगे भाई है। ये दोनों बचपन मे कुम्भ के मेले मे खो गए थे। बाद मे ओसामा को इलाहाबाद मे मिशेल से प्यार हो गया और वो उनसे शादी रचाकर अमेरिका चले गए। जबकि ओबामा की परवरिश वही के म्युनिसिपलिटी के कार्यालय मे हुई, जहां से बाद मे वो पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान चले गए और ढ़ेर सारी शादियाँ की। यहाँ आपको बताते चले की ये दोनों हस्तियाँ हमारे देश से ताल्लुक रखते है, ये हम लोगो के लिए गर्व की बात है। अभी कुछ दिनो पहले ओबामा भारत यात्रा पर आए थे। इस दौरान वो उस जगह भी गए थे, जहां से ये दोनों भाई बिछड़े थे। वही पर प्रकाश मेहरा एंड कंपनी के एक पुराने दादा जी इन्हे पहचान गए और बताया की ओसामा तो उनका भाई है। Last edited by arvind; 13-11-2010 at 11:03 AM. |
13-11-2010, 11:04 AM | #4 |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33 |
दोनों की एक रंग की चड्डी देख कर पहचान हुयी होगी दोनों की. बहुत अच्छा सूत्र है अरविन्द जी. कृपया और न्यूज दें.
__________________
|
13-11-2010, 11:59 AM | #5 |
Banned
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0 |
ओबामा और ओसामा के बातचीत की एक टेप हमारे हाथ लगी है, सुनिए और जानिए की सच क्या है - "अभीतक" चैनल पर।
ओसामा :- आदाब अर्ज है भाई ओबामा ओबामा :- जय हनुमान जी की भाई ओसामा ओसामा :- क्या इतिफाक है की हमारे नाम कितने मिलते है ओबामा :- गनीमत है की हमारे काम नही मिलते है ओसामा :- बात क्या है , अमेरिका के राष्ट्रपति बनते है तुम काफिरों की जुबान बोलने लगे हो ओबामा :- काफिर कम से कम इंसान तो होते है तुम्हारी तरह बारूद तो नही उगलते है ओसामा :- यानी हमारी दुसमनी चलती रहेगी, इंडिया की तरह किसी दलित अशेवेत के गद्दी पर बैठते ही तुम गोरे वामन जैसे क्यूं हो रहे हो , ओबामा :- किसी इंडियन श्लोक मैं कहा गया है की , " हम काले है तो क्या हुआ दिलवाले है, आगे ये है की हम तेरे तेरे चाहने वाले है, ओसामा:- ये तेरे तेरे तेरे क्या है ओबामा:- पवन पुत्र हनुमान ओसामा :- लाहोल बिला कुवत ओबामा :- क्या हुआ रावन ओसामा :- खामोश रहो , खामोश रहो, सुना है की तुम अपने ऑफिस मैं गाँधी जी की तस्वीर रखते हो , शर्म नही आती, ओबामा ;- कुछ दिनों तक तस्वीर तुम भी लटका लो बिरादर, तुम्हे भी आने लगेगी ओसामा:- क्या? ओबामा:- शर्म और क्या? कुछ दिनों दहशत गर्दी से परहेज करके तो दिखो ओसामा:- तब तो मैं हिंदुस्तान का सर्व्यदैया कार्यकर्ता लगने लगूंगा ऐसी ज़िन्दगी से तो मौत आच्छी , जब तक अमेरिका की दूसरी ईमारत ना गिरा दूँ, तब तक आराम हराम है अमां तुम तो बुश के भाई निकले भारत से तो तुमने हनुमान और गाँधी के लिए हमसे और पकिस्तान से क्या लोगे ओबामा :- तुम दोनों से तुम्हारा आतंक हीन लूँगा ओसामा :- फ़िर हम दोनों करंगे क्या ? ओबामा:- हनुमान चालीसा पढ़ना ओसामा:- ज्यादा हनुमान, हनुमान मत करो तुम्हारे हनुमान ने भी लंका में बलवा मचाया था की नहीं आगजनी की थी की नहीं वोह बजरंग बली है की बजरंग दली ? ओबामा:- सोर बजरंगी बदरंगी नहीं है एक कविता सुनो ओसामा:- अब ज्यादा अटल बिहारी बाजपयी मत बनो अपने यहाँ भी आर्थिक मंदी को समझाओ-बुझाओ वो नई घोडी की तरह सबको लतिया रही है उसके कारन हमें एक दो की जगह दर्जन-२ धमाके करने पड़ रहे है नंगो के बैंक लूट रहे है कशमीर मसले पर बैठ कर हिंदुस्तान और पकिस्तान के साथ चौधराहट करो भला वो बन्दर क्या बन्दर जो बन्दर बाँट न करे तन तो काला है मन भी काला करो अमेरिका कहीं के ओबामा :- तुम कभी नहीं सुधरोगे आधे मुशर्रफ़ कहीं के मैं तुझ रंगभेद-नस्लभेद की तरह मिटा दूँगा बिरादर ओसामा:- आतंक की कोई नस्ल नहीं होती कहा भी गया है किसी इंडियन श्लोक में ओबामा:- क्या कहा गया है ? ओसामा:- यही की मेरे दुश्मन तू मेरी दोस्ती को तरसे.......वगैरा-वगैरा |
13-11-2010, 03:21 PM | #6 |
Administrator
|
एक ही शब्द है मेरे पास इस शानदार सूत्र के लिए..
लाजवाब..
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
13-11-2010, 06:18 PM | #7 |
Exclusive Member
|
|
13-11-2010, 06:54 PM | #8 |
Senior Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 516
Rep Power: 17 |
बहुत अच्छा और शानदार सूत्र.....मझा आ गया मित्र.......आपने तो हमारी चौडगरा एर लाईन की याद दिला दी....... धन्यवाद.
|
13-11-2010, 10:04 PM | #9 |
Exclusive Member
Join Date: Oct 2010
Location: ययावर
Posts: 8,512
Rep Power: 100 |
अरविन्द भाई , ऐसी ही प्रविष्टियाँ हैं जिनसे हिंदी फोरम का उत्थान संभव है / मैं अभिभूत हो रहा हूँ इसे बारम्बार पढ़ कर , मित्र /
ऐसी प्रविष्टियों के स्वामी कुछ ही लोग होते हैं क्योंकि लिखने में श्रम करना पड़ता है / शायद वे सदस्य भी समझ सकें जो एक स्थान से चित्र उड़ाकर दूसरे स्थान में रख कर वाहवाही की कामना करते हैं/ मित्र, हमें आपसे ऐसे ही प्रासंगिक प्रविष्टियों की प्रतीक्षा है / धन्यवाद /
__________________
तरुवर फल नहि खात है, नदी न संचय नीर । परमारथ के कारनै, साधुन धरा शरीर ।। विद्या ददाति विनयम, विनयात्यात पात्रताम । पात्रतात धनम आप्नोति, धनात धर्मः, ततः सुखम ।। कभी कभी -->http://kadaachit.blogspot.in/ यहाँ मिलूँगा: https://www.facebook.com/jai.bhardwaj.754 |
15-11-2010, 11:35 AM | #10 |
Banned
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0 |
Re: बसावन भाई एसक्लूसिव
हम बसावन प्रसाद बोल रहा हूँ, और आप देख रहे है "अभीतक"
आज हम आपके लिए लाये है एकदम एसक्लूसिव न्यूज सबसे पहले "अभीतक" पर, लालू जी "कौन बनेगा करोड़पति" सीजन - 4 मे 1 करोड़ रुपये जीत गए है। हम उसी का एसक्लूसिव वीडियो दिखाने जा रहे है। "कौन बनेगा करोड़पति" का थीम म्यूजिक बजने के साथ ही अमिताभ बच्चन का आगमन सेट पर होता है - अभिताभ - तो देवियो और सज्जनों, मै अभिताभ बच्चन आप सभी का स्वागत करता हूँ, आप देख रहे है कौन बनेगा करोड़पति, और आज हमारे साथ है दस नए कंटेस्टेंट। तो आईए स्वागत करते है हमारे सबसे पहले कंटेस्टेंट का - इनका नाम है - लालू प्रसाद यादव जी, ये पटना से आए है, और आजकल कुछ नहीं करते है। मंच पर लालू जी प्रवेश करेते है। लालू जी - सभ भाई लोगन को नमस्कार। अभिताभ - लालू जी आपका स्वागत है, मैंने सुना है की आप भारत के प्रधानमंत्री बनना चाहते है? लालू जी - जी मौका मिलेगा त काहे नहीं बनेंगे। अमिताभ - मैंने ये भी सुना है की आपका एक डेयरी फार्म भी है, जिसमे देश-विदेश के अनेकों नस्ल की गाये भइसे है? लालू जी - जी आपने ठीक सुना है। पर हम कुछ नया किए है, इससे हमारा दूध-दही का कारोबार और बढ़ गया है। अभिताभ - जरा हमे भी बताए? लालू जी - बात ई है की हम पेप्सी से बात किए है, उनका कोलाबोरशन से हम पेप्सी से दही जमा रहे है। अमिताभ - बहुत खूब, लालू जी - आप अपने सीट ग्रहण कीजिये, अब मिलते है हमारे अगले कंटेस्टेंट से। हमारे अगले कंटेस्टेंट है..... लालू जी - अब कौनों कंटेस्टेंट नहीं है, हम सबको मैनजे कर लिये है, सब अपना नाम वापस ले लिया है। अमिताभ - आए...... (कुछ रुककर) तो आईए - सबसे पहले खेलते है फासटेस्ट फिंगर फ़र्स्ट..... लालू जी - हम ABCD दबा दिये है। हम जीत गए। अमिताभ - पर हमने तो अभी सवाल पूछा ही नहीं और आपने जवाब भी दे दिया। लालू जी - बुड़बक, कौनों सवाल पूछिए, जवाब मे तो ABCD होगा ना, तो हम पहिले ही उत्तर टिप दिये। सोचे की काहे परेशान करे। अमिताभ - सही जवाब..... और अब हमारे साथ हॉट सीट पर बैठेंगे पटना से आए हुये लालू प्रसाद यादव जी, तो आईए लालू जी के साथ खेलते है - कौन बनेगा करोड़पति। लालू जी, आपके साथ कौन आया है? लालू जी - राबड़ी देवी। अमिताभ - नमस्कार भाभी जी, कैसी है आप? राबड़ी देवी - परनाम। रउवा के देख के हमरा बहुते नीमन लागSता। अमिताभ - जी जी (लालू जी से) तो आईए आप और हम खेलते है - कौन बनेगा करोड़पति । पहले नियम बता देते है .... लालू जी - नियम युवम का बाद मे बता दीजियेगा, पहिले सवाल पूछ लीजिये, हम सब पढ़ के आया हूँ। अमिताभ - जी बहुत अच्छा.... तो पहला सवाल पाँच हजार रुपये के लिए ये रहा आपके कम्प्युटर स्क्रीन पर.... लालू जी - एकदम गलत बात, हम आए है "कौन बनेगा करोड़पति" खेलने आ आप सवाल पूछ रहे है पाँच हजार का..... ई हमरा खिलाफ विरोधी लोग का साजिश है। अमिताभ - पर... गेम का रूल.... लालू जी - का गेम का रूल-रूल किए है। हम सब जानते है, हमरा सरकार बनने दीजिये, एक-एक को देख लूँगा..... अमिताभ - जी.... जी.... लालू जी - एक करोड़ वाला सवाल पूछिए..... अमिताभ - जी... जी... तो ये रहा एक करोड़ का सवाल आपके कम्प्युटर स्क्रीन पर.... बताइये इनमे से कौन बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके है? आपके ऑप्शन है ये - a) नितीश कुमार, b) लालू प्रसाद यादव c) राबड़ी देवी और d) डा0 जगन्नाथ मिश्र लालू जी - (सोचते हुये) - c राबड़ी देवी। अमिताभ - श्योर लालू जी - जी हाँ। अमिताभ - कॉन्फिडेंट... लालू जी - जी हाँ। अमीताभ - लॉक कर दिया जाय। लालू जी - चुपssssssssssssssssssss, बुड़बक, राबड़ी देवी को अभी तक लॉक नहीं हुई है, लॉक होने का काम तो हमारा है। केतना बार लॉक हुये है आपको पता है। ई हमारा डिपार्टमेंट है। अमिताभ - जी मेरा मतलब था - की आपके उत्तर को सही मान कर कम्प्युटर को ये निर्देश दिया जाय की आपके उत्तर की जांच करे और बताए की ये सही है या नहीं? लालू जी - सही है या नहीं का क्या मतलब, एककम सही है। लाईए मेरा एक करोड़ का चेकवा। अमिताभ - जी, एकदम सही जवाब, कम्प्युटर जी भी यही बोल रहे है.... (नीचे से चेक निकालकर लालू को देते है) - ये रहा आपका एक करोड़ का चेक।(ऊपर से ढेर सारा फूल गिरता है) लालू जी - लाईए-लाईए पब्लिक को देखाने का कौनों जरूरत नहीं है। राम-राम। (राबड़ी से) चलिये जी..... लालू जी और राबड़ी देवी वहाँ से चले जाते है। अमिताभ - तो देवियों और सज्जनों, ये थे बिहार से आए हुये श्री लालू प्रसाद यादव जी, जो यहाँ से एक करोड़ जीत चुके है। एक बात मै बताना चाहता हूँ - इस गेम को जीतने के लिए लालू जी ने चैनल को दस करोड़ रुपये और तीन ट्रक पेप्सी का दही भेजवा चुके है। अगर आप भी जितना चाहते है तो चैनल से संपर्क करे। शुभ रात्री। |
Bookmarks |
Tags |
abhi tak channel, bashawan bhai, comedy, comments, hindi forum, sarcasm, satire |
|
|