My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Hindi Forum > Debates

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 23-11-2010, 04:39 AM   #11
sam_shp
Senior Member
 
sam_shp's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 516
Rep Power: 16
sam_shp is a jewel in the roughsam_shp is a jewel in the roughsam_shp is a jewel in the rough
Default Re: प्राउड टू बी हिन्दुस्तानी PROUD 2 B an Indian

Quote:
Originally Posted by amit_tiwari View Post
मुझे व्यक्तिगत रूप से आज के भारत का नागरिक होने पर कोई गर्व नहीं है और ना ही इसका कोई कारण समझ आता है |
निशांत भाई की कही बात को ही और आगे बढ़ाते हुए मैं यही कहूँगा कि आज जब बाकि सारे देश अपनी सफलता का ओर्केस्ट्रा बजा रहे हैं तब हम मात्र भूतकाल की पिपहरी फूंक रहे हैं |

निकम्मा नेतृत्व कफ़न चुरा के पैसे कम रहा है, प्रशासन से जुड़े लोग फ़्लैट में घोटाला कर रहे हैं, धार्मिक वर्ग राजनीति करके इच्छापूर्ति कर रहे हैं, युवा अपनी संकृति का klpd करके क्या क्या कर रहे हैं ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है और हर बात पर निरूपा राय की तरह रोने वाला आम नागरिक वर्ग हर छोटे से छोटे मौके का फायदा उठा कर जुगाड़ बना रहा है |
जो लोग चौराहे में सिपाही के पांच रुपये लेने पर भागीरथ बन जाते हैं वही बीएड में अपने बेटे को एडमिशन दिलाने के एक-डेढ़ लाख आराम से देने को तैयार हैं | शायद देश के बाकी हिस्सों के लोग परिचित ना हों किन्तु इस समय यूपी में बीएड भर्ती के नाम पर जो घोटाला गबन खुले आम आम जनता द्वारा किया जा रहा है वो बोफोर्स या तेलगी मामले को बौना बना दे | ५-५ साल के तीन बच्चों वाले स्कुल के नाम पर ५ बीएड मास्टर २१ हजार की तनख्वाह उड़ा रहे हैं | कोई इस घोटाले की कीमत आंके तो सही, शायद गिनती ख़त्म हो जाये |

देश में व्यापर बढ़ रहा है,,,,, किसका? मोबाइल का? टीवी का? सबसे सस्ती कही जाने वाली दाल रोटी भी आज लोग सहन नहीं कर सकते और सरकार प्रचार करा रही है की पीली मटर दाल खाओ | ऐसे देश का नागरिक होने पर क्या गर्व करूँ |

देश के लोग बाहर जा कर नाम कमा रहे हैं !!! हाँ ये सच है, जो कुछ काबिल लोग यहाँ कुछ भी करने में असमर्थ थे वो बाहर अवसर मिलते ही प्रतिस्पर्धा को जीत लेते हैं! ये उनकी म्हणत और काबिलियत है किन्तु इस देश में रहते हुए किसी घाट नहीं लगते | सबसे अधिक क्षमता होते हुए भी भारतीय सबसे कम वेतन पर बाहर नौकरी पते हैं ( यूरोपीय समकक्षों की तुलना में ) हर साल नस्ली भेदभाव झेलते हैं, मार खाते हैं | इसलिए नहीं की हम उतने गोरे नहीं हैं, इसलिए क्यूंकि हम गरीब देश से आते हैं |
घाट से याद आया पतितपावनी को साफ़ करने के नाम पर कितने करोड़ फूंके ये किसी को याद आया? क्या गंगा साफ़ हुई? क्या सिर्फ नेताओं ने इसमें पैसा खाया? गंगा को मैया कहते हैं और उसी मैया के नाम का पैसा खा गए ऐसी है हमारी तात्कालिक सभ्यता !!!

मुझे शर्म आती है ऐसे तात्कालिक भारत पर !!!

मित्र जिस देश के हवा से आपकी सांस चल रही है, जिस देश की मिट्टी से आपको अनाज का दाना मिल रहा है....उसी सरजमीन के नागरिक होने का आपको कोई फक्र या नाज नहीं है ??????.....तो फिर छोड क्यूँ नहीं देते ऐसे देश को...
हिन्दुस्तान की मिट्टी हम सब की माँ है और आपको उसी माँ का बेटा कहेलाने मे शर्म आती है ???....शर्म तो माँ को आयेगी ,बेटा कहकर बुलानेमे....
हिंदुस्तान की आज जो भी हालत है इसके लिये हम सब जिम्मेदार है...लेकिन हमारी हालत के लिये भारत जिम्मेदार नहीं है....हम सब खुद हमारी हालत के लिये जिम्मेदार है.....
यह नेता ,गुंडे-बदमास,हिपोक्रेट्स,जातिवाद ,नाफखोरी ,संग्रहखोरी ,लांचरुस्वत/भ्रष्टाचार.....हम लोग या इंसान की ही देन है...जब तक ऐसे गैर कानूनी कार्य से हमारा नुकशान नहीं है तब तक कोई तकलीफ या खराबी नहीं है लेकिन इससे हमें जरा सी भी खरोच आती है तो पूरी सिस्टम मे खराबी दिखती है.
अगर सरकार मे कोई खराबी है तो सरकार को गाली दो या उस सरकार को मार भगाओ...अगर नफ़रत करनी है तो उनसे कीजिये जो देश की इस हालत के जिम्मेदार है....
लेकिन यह करना हम मे से किसी के लिये भी मुमकिन नहीं होगा क्युंकी जब अपना खुद का काम होगा तो जल्दी करवाने के लिये हम ही कीसी आला अधिकारी को लांच देते है....कोई चीज सस्ती चाहिये या मिलेगी तो चोरी या स्मगलिंग का माल लेने से पीछे नहीं हटेंगे....बिजली की चोरी, टेक्स की चोरी भी तो हम ही करते है तो सरकार पीछे क्यूँ हटेगी....???????..........
परदेश मे भी ऐसे सभी गलत कार्य होते है जो भारत मे होते है.....लेकिन वहाँ का नागरिक जागरूक है...अपने हक्क के लिये अकेला ही लड़ने को तैयार होता है और....क्या हम ऐसा करते है ??? क्यूँ नहीं करते ???
परदेश की बाते सभी को अच्छी लगती है...जैसे की पडोशी की बीवी चाहे वैश्या क्यूँ ना हो लेकिन वो अप्सरा जैसी दिखती है...लेकिन पहले अच्छी दिखने वाली खुद की पवित्र और आदर्श पत्नी खराब दिखती है क्युंकी उसके चहेरे पर जलने के दाग है....उसका चहेरा क्यूँ ???कैसे ???किसने ???कब ??? जला वो कोई नहीं पूछता....
कठोर भाषा के प्रयोग के लिये माफ़ी चाहता हूँ ....लेकिन मै मेरी मिट्टी मेरी माँ के खिलाफ कोई भी गलत बात नहीं सुन सकता...

Last edited by sam_shp; 23-11-2010 at 04:47 AM.
sam_shp is offline   Reply With Quote
Old 23-11-2010, 07:13 AM   #12
amit_tiwari
Special Member
 
amit_tiwari's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Posts: 1,519
Rep Power: 21
amit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to behold
Default Re: प्राउड टू बी हिन्दुस्तानी PROUD 2 B an Indian

Quote:
Originally Posted by sam_shp View Post

मित्र जिस देश के हवा से आपकी सांस चल रही है, जिस देश की मिट्टी से आपको अनाज का दाना मिल रहा है....उसी सरजमीन के नागरिक होने का आपको कोई फक्र या नाज नहीं है ??????.....तो फिर छोड क्यूँ नहीं देते ऐसे देश को...
हिन्दुस्तान की मिट्टी हम सब की माँ है और आपको उसी माँ का बेटा कहेलाने मे शर्म आती है ???....शर्म तो माँ को आयेगी ,बेटा कहकर बुलानेमे....
हिंदुस्तान की आज जो भी हालत है इसके लिये हम सब जिम्मेदार है...लेकिन हमारी हालत के लिये भारत जिम्मेदार नहीं है....हम सब खुद हमारी हालत के लिये जिम्मेदार है.....
यह नेता ,गुंडे-बदमास,हिपोक्रेट्स,जातिवाद ,नाफखोरी ,संग्रहखोरी ,लांचरुस्वत/भ्रष्टाचार.....हम लोग या इंसान की ही देन है...जब तक ऐसे गैर कानूनी कार्य से हमारा नुकशान नहीं है तब तक कोई तकलीफ या खराबी नहीं है लेकिन इससे हमें जरा सी भी खरोच आती है तो पूरी सिस्टम मे खराबी दिखती है.
अगर सरकार मे कोई खराबी है तो सरकार को गाली दो या उस सरकार को मार भगाओ...अगर नफ़रत करनी है तो उनसे कीजिये जो देश की इस हालत के जिम्मेदार है....
लेकिन यह करना हम मे से किसी के लिये भी मुमकिन नहीं होगा क्युंकी जब अपना खुद का काम होगा तो जल्दी करवाने के लिये हम ही कीसी आला अधिकारी को लांच देते है....कोई चीज सस्ती चाहिये या मिलेगी तो चोरी या स्मगलिंग का माल लेने से पीछे नहीं हटेंगे....बिजली की चोरी, टेक्स की चोरी भी तो हम ही करते है तो सरकार पीछे क्यूँ हटेगी....???????..........
परदेश मे भी ऐसे सभी गलत कार्य होते है जो भारत मे होते है.....लेकिन वहाँ का नागरिक जागरूक है...अपने हक्क के लिये अकेला ही लड़ने को तैयार होता है और....क्या हम ऐसा करते है ??? क्यूँ नहीं करते ???
परदेश की बाते सभी को अच्छी लगती है...जैसे की पडोशी की बीवी चाहे वैश्या क्यूँ ना हो लेकिन वो अप्सरा जैसी दिखती है...लेकिन पहले अच्छी दिखने वाली खुद की पवित्र और आदर्श पत्नी खराब दिखती है क्युंकी उसके चहेरे पर जलने के दाग है....उसका चहेरा क्यूँ ???कैसे ???किसने ???कब ??? जला वो कोई नहीं पूछता....
कठोर भाषा के प्रयोग के लिये माफ़ी चाहता हूँ ....लेकिन मै मेरी मिट्टी मेरी माँ के खिलाफ कोई भी गलत बात नहीं सुन सकता...


अरे शाम भाई, कैसन हो !!!
कोई ना चर्चा में नरम गरम चलता है | फिकर नाट |

चलो काम की बात पे आते हैं |

एक शेर है छोटा मिनी साइज़ का :

दूर इशारों से बात नहीं होती...
आंसू बहाने से बरसात नहीं होती...
ये ज़िन्दगी है ख्वाब नहीं मेरे दोस्त...
आँखें बंद करने से रात नहीं होती |

आपने मुझसे कहा की मुझे फक्र नहीं है तो मैं छोड़ दूँ.. तालियाँ आपको जानकार ख़ुशी होगी की आधा छोड़ दिया है, मात्र ५ माह ही रुकना है यहाँ अब |

अब मेरा कहना है की आपको इतना नाज़ है तो आइये यहाँ | आपका जो भी बिजनेस वहाँ है वो यहाँ भी हो सकता है | क्या बेटे को किसी काउंटी की जगह उड़ीसा क्रिकेट असोशियेशन से खिलाएंगे ?

सरजमीं में उगा अनाज ..... हंसी आती है.. भाई पैसे दो यहाँ ऑस्ट्रेलिया का आलू और जापान का आटा भी मिल जायेगा | मैं वहाँ का नागरिक भी हो गया फिर तो ...

भैया मोरे बातें करना बेहद से बेहद आसान है... और खैर आपको यहाँ की समस्याएं बताने से फायदा भी क्या है . . .

मैं भी बाहर सेटल हो कर कभी चार पांच साल में जब आऊंगा बच्चो के साथ तो मैं भी मेरा भारत महान कह के दायित्व निभा लूँगा |

बहुत अच्छा होता अगर आपने मेरे और खालिद भाई के कुछ उत्तर मन से पढ़े होते उसमें वही सब लिखा है |

क्या होता है देश? किस जगह को माँ कहते हैं ? इसी माँ के एक हिस्से में नक्सली आजादी आजादी चिल्ला रहे हैं दुसरे में माओवादी, तीसरे में पाकिस्तानी कुत्ते ... देखिये इसी माँ के टुकड़े करने की बात कर रहे हैं... आपको उस पर नाज़ है... तो कब जा रहे हैं इस माँ को बचाने ??? कौन सा देशप्रेमी यहाँ से जा रहा है उनसे लड़ने ??? और प्लीज़ कोई ये मत कहना मेरे चाचा, मामा में कोई फ़ौज पुलिस में था या है, मेरे पिता और दादा दोनों इन्ही से हैं और इसीलिए मैंने इस कडवी हकीकत को और ज्यादा करीब से देखा है |

कोई अनुमान भी है आपको की राजनीति का अपराधीकरण और अपराध का राजनीतिकरण किस खतरनाक स्तर तक बढ़ चुका है |
किसी ने ध्यान दिया की आखिर क्यूँ किरण बेदी जैसी हस्ती ने अपनी नौकरी छोड़ दी ?
क्या कोई यहाँ उनसे बड़ा देशभक्त या काबिल होने का दावा करने वाला है? उनके CNBC के इंटरव्यू देखे जहां आँखों में आंसू आ गए थे ?

ऐसी ही बातें चुनावों में भी होती हैं ना ??? एक साहब हेलिकोप्टर में बैठ कर आते हैं विकास की गंगा बहाने की बातें करते हैं और फिर उड़ जाते हैं !!!

बातें.. बाते.. और सिर्फ बातें |

आँखें बंद करने से ना समस्या सुलझती है और ना ख़त्म होती है... बड़ा बड़ा बोल्ड में लिखा था तात्कालिक भारत... इमोशनल होकर तालियाँ मिल सकती हैं गुरु लेकिन झेलना हम लोगों को ही पड़ता यहाँ जो रोज़ रहते हैं जो सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाते हैं जो ट्रेफिक में अपना समय बर्बाद करते हैं जो बिजली के आने का इन्तेजार करते हैं ना की एक पर्यटकों को |

हम कर रहे हैं काम, कोई भगत सिंह बन के नहीं, सामान्य जीवन जीते हुए कार्य कर रहे हैं और उसका असर भी आएगा | नहीं भी आया तो कम से कम कार्य करने का सुकून होगा सिर्फ बातें करने की खुशफहमी नहीं |

-अमित

Last edited by amit_tiwari; 23-11-2010 at 07:24 AM.
amit_tiwari is offline   Reply With Quote
Old 23-11-2010, 05:45 PM   #13
arvind
Banned
 
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0
arvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant future
Default Re: प्राउड टू बी हिन्दुस्तानी PROUD 2 B an Indian

मै ऊपरवाले का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होने मुझे भारतवर्ष जैसे महान देश का नागरिक होने का मौका दिया है। क्योंकि भारत एक ऐसा देश है, जहां आज भी सही मायनों मे मानवीय मूल्यो कि सबसे ज्यादा कद्र है। जहां प्रेम और भाईचारा की एक से बढ़कर एक मिशाले मौजूद है।

हाँ कुछ नेता, अधिकारी, अपराधी और असामाजिक तत्वो जैसे वाईरस आजकल समाज मे बहुत ज्यादा हो गए है, जिससे मन जरूर कुछ खिन्न हो जाता है। सच तो ये है कि जिस देश के नागरिक जागरूक नहीं होंगे, उस देश मे ऐसे वाईरस बहुत तेजी से फैलते है। लेकिन "कॉमन मैन" को जगाने के लिए एक मसीहा चाहिए, जैसे पहले हुआ करते थे - जसे गांधी, सुभाष, भगत सिंह इत्यादि, इनके पीछे-पीछे सारा देश एक जूट होकर निकल पड़ा, और अंतत: अँग्रेजी वाईरस का खात्मा हुआ था। इस समय भी ऐसे ही मसीहा कि जरूरत है देश को, आज हर कोई सोचता है कि कुछ होना चाहिए..... कोई आवाज उठाने वाला सुभाष या भगत सिंह की जरूरत है.... लेकिन मै तो खुद कुछ करूंगा नहीं, मेरा बेटा भी इंजीनियर बनेगा फिर विदेश मे कमाने जाएगा, इसीलिए उसे मै कुछ नहीं कह सकता हूँ। चलो मेरे घर ना सही, मेरे पड़ोसी के घर मे ही एक मसीहा पैदा हो जाय तो कितना अच्छा होगा।

जहां तक मेरा विचार है, बहुत सारे वाईरस होने के बावजूद, देश मे तरक्की हुई है, लेकिन यह अपेक्षित नहीं है, इसके लिए हमे जापान से सीख लेनी चाहिए, जो द्वितीय विश्व-युद्ध मे पूरी तरह बर्बाद होने के बाद जिस जिजीविषा के साथ वहाँ के लोगो ने अपने देश-प्रेम और इच्छा शक्ति के बल पर जापान का पुन:निर्माण कर विश्व के अग्रणी देशो मे शामिल कराया, यह कबीले-तारीफ है।
arvind is offline   Reply With Quote
Old 24-11-2010, 08:09 PM   #14
amit_tiwari
Special Member
 
amit_tiwari's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Posts: 1,519
Rep Power: 21
amit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to behold
Default Re: प्राउड टू बी हिन्दुस्तानी PROUD 2 B an Indian

Quote:
Originally Posted by arvind View Post
आज हर कोई सोचता है कि कुछ होना चाहिए..... कोई आवाज उठाने वाला सुभाष या भगत सिंह की जरूरत है.... लेकिन मै तो खुद कुछ करूंगा नहीं, मेरा बेटा भी इंजीनियर बनेगा फिर विदेश मे कमाने जाएगा, इसीलिए उसे मै कुछ नहीं कह सकता हूँ। चलो मेरे घर ना सही, मेरे पड़ोसी के घर मे ही एक मसीहा पैदा हो जाय तो कितना अच्छा होगा।


सवा लाख की लाइन है बंधू |||

पर उपदेश कुशल बहुतेरे !!!
amit_tiwari is offline   Reply With Quote
Old 24-11-2010, 10:47 PM   #15
aksh
Special Member
 
aksh's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 32
aksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant future
Default Re: प्राउड टू बी हिन्दुस्तानी PROUD 2 B an Indian

अपनी मां को गाली देने से मुश्किल कोई अन्य काम नहीं है अगर आप सचमुच में उसे मां मानते हो और मां को गाली देने से ज्यादा कोई आसान काम भी नहीं है क्योंकि पता है की मां कुछ कहने वाली नहीं है.

मैंने किसी जापानी, किसी जर्मन, किसी रूसी या किसी अमरीकन को अपने देश की बुराई करते हुए नहीं सुना है. पर भारत के लोग कुछ भी कर सकते हैं. मैं एक सच्ची घटना सुनाना चाहता हूँ.

"मैं हाथरस का रहने वाला हूँ और दिल्ली में अपना काम होने की वजह से वीकली हाथरस से दिल्ली आता जाता था. और अक्सर अलीगढ स्टेशन से मैं ट्रेन लिया करता था. उस ट्रेन से ज्यादातर लोग वही जाया करते हैं जिनको दिल्ली नौकरी करने या काम के सिलसिले में सुबह जाकर शाम को लौट आना होता है. ट्रेन कर किराया काफी कम था और सरकार ने सुबह सुबह ही करीब तीन या चार ट्रेन उस समय चला रखी थीं. किराया भी कम था और mst (मंथली सीजन टिकट) वाले लोगों को और भी कम पड़ता था. मैं हमेशा की तरह अपने आप में मस्त चाय की चुस्कियां, अख़बार और मूंगफली के मजे लेता हुआ जा रहा था कि तभी मेरे कानों में दो लड़कों का वार्तालाप पड़ा जो "इस देश में कुछ नहीं रखा है", "मैं तो कहीं भी बाहर चला जाऊंगा", "यहाँ पर कुछ भी ठीक नहीं है", यहाँ पर सब कुछ बेकार है" जैसे जुमले बार निकाल रहे थे. मैं सब कुछ जैसे तैसे बर्दाश्त ही कर रहा था और उनके इस वार्तालाप में कूदने से अपने आप को रोके हुए था. तभी डब्बे में कुछ अफरा तफरी सी मची और मैंने देखा कि वो दोनों लड़के उठ कर गेट की तरफ जाने लगे पर टिकट चैकर के हत्थे चढ़ ही गए. और उन दोनों के पास ही टिकट नहीं था."

मुझे ये घटना ने अन्दर तक झकझोर दिया कि अभी कुछ देर तर सिस्टम को कोसने वाले ये दोनों लड़के जो ट्रेन में सुविधाओं की कमी का बखान भी कर रहे थे. ट्रेन की मामूली कीमत की टिकट खरीदने के अपने फर्ज से अनजान कितनी बड़ी बड़ी गालियाँ इस सिस्टम को दे रहे थे. बाहर की तारीफ करने वाले ये लड़के अगर बाहर जाते भी तो वहां पर पूरा टिकट लेते और वहां के क़ानून और सिस्टम को सहयोग करते, पर यहाँ पर सिस्टम को कोसने के अलावा कुछ काम ही नहीं है.

अपने मुंह से ये शब्द निकलने से पहले कि " देश ने मेरे लिए किया ही क्या है? " ये सोच लेना चाहिए कि "मैंने इस देश के लिए क्या किया है ?"

मैं भारत में ही पला बढ़ा और भारत में ही काम कर रहा हूँ. आज तक मन में ये नहीं आया कि बाहर जाकर कुछ काम करूं. ( जो लोग बाहर जाकर काम करते हैं उनके प्रति कोई दुर्भावना नहीं है क्योकि उनमें से भी ज्यादातर लोग अपने देश का पूरा ख्याल वहां रहकर भी करते हैं ). मुझे भारत में बहुत संभावनाएं नजर आतीं हैं और मुझे भी हर सच्चे भारतवासी की तरह अपने देश से बेइंतहा मोहब्बत हैं, प्यार है.






__________________

Last edited by aksh; 24-11-2010 at 10:55 PM.
aksh is offline   Reply With Quote
Old 25-11-2010, 08:08 AM   #16
amit_tiwari
Special Member
 
amit_tiwari's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Posts: 1,519
Rep Power: 21
amit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to behold
Default Re: क्या आपको भारत पर गर्व है?

Get a life Man !!!

If someone don't have facts i don't have words.
amit_tiwari is offline   Reply With Quote
Old 25-11-2010, 12:06 PM   #17
amol
Special Member
 
amol's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Patal Lok
Posts: 1,867
Rep Power: 17
amol is a jewel in the roughamol is a jewel in the roughamol is a jewel in the rough
Default Re: क्या आपको भारत पर गर्व है?

काफी अच्छी बहस चल रही है| चलिए मैं भी अपनी बात उठा देता हूँ यहाँ|

मुझे भी आज के भारत पर कोई खास नाज़ और फक्र नहीं है| और सही मायनो में कहा जाये तो हम लोग विश्व स्थर पर बड़ी बुरी हालत में हैं| मैं बाकि सदस्यों की तरह भावनात्मक बातें नहीं कहूँगा, केवल जो तथ्य और सबूत मेरे पास है उसे पेश करूंगा

और एक बात यह भारत माता, जन्मभूमि, आन्दोलन, देश सेवा, देश प्रेम यह सब काफी हिंदी फिल्म टाइप लगता है| याद रखिये बड़ी बड़ी बातें और वादे करने के लिए हमारे यहाँ काफी neta भरे हुए है|

और मुझे आज के भारत पर गर्व क्यों नहीं है मैं पॉइंट wise अपने विचार रखूंगा|

यहाँ सब काफी पड़े लिखे और बुद्धिजीवी लोग है इसलिए आशा करता हूँ सब लोग प्रक्टिकल बातें करेंगे|

बाकि की बातें अगले पोस्ट में|
amol is offline   Reply With Quote
Old 25-11-2010, 12:34 PM   #18
amol
Special Member
 
amol's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Patal Lok
Posts: 1,867
Rep Power: 17
amol is a jewel in the roughamol is a jewel in the roughamol is a jewel in the rough
Cool Re: क्या आपको भारत पर गर्व है?

  1. Human Development Index (HDI) -- यह एक विश्व के १६९ देशो की लिस्ट है जो की इस बात पर आधारित है की इन देशो में कितनी प्रगति हुई है| भारत इस लिस्ट में ११९वे स्थान पर आता है| इसका अर्थ यह हुआ की यहाँ मानव विकास बहुत ही धीमी गति से होता है|
  2. एक और रिपोर्ट World Map of Happiness -- इसके अनुसार भारत १६७ वे नंबर पर आता है| इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की बड़ी जनसख्या भूख गरीबी से बदहाल से उन्हें खाने के लिए रोटी नहीं और पीने के लिए साफ़ पानी तक नहीं है| बिजली, रोज़गार तो दूर की बात है|
  3. जो थोरी सी भी प्रगति हो रही है वो केवल बड़े शहरो में हो रही है| अभी भी भारत के ५२ प्रतिशत लोग कृषि से ही जुड़े है और उनको हालत में कई दशको से कोई अच्छा बदलाव नहीं आया| एक तरफ मुंबई में बड़ी बड़ी बिल्डिंग्स बन रही है, लेकिन दूसरी तरफ गाँव में किसान वही प्राचीन तरीके से खेती कर रहा है, जिस तरह से आज से हज़ार साल पहले खेती होती थी|
Attached Images
This post has an attachment which you could see if you were registered. Registering is quick and easy
amol is offline   Reply With Quote
Old 25-11-2010, 07:50 PM   #19
laddi
Member
 
laddi's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: इटली/पंजाब
Posts: 110
Rep Power: 14
laddi is on a distinguished road
Send a message via MSN to laddi Send a message via Yahoo to laddi Send a message via Skype™ to laddi
Default Re: क्या आपको भारत पर गर्व है?

मैंने सभी के विचार पड़े मुझे भी यहाँ इटली के हालात के बारे में लिखना है कल तक लिख दूँगा
वैसे मुझे भी इंडिया में सब कुछ उल्टा पुल्टा ही नज़र आता है
laddi is offline   Reply With Quote
Old 25-11-2010, 08:26 PM   #20
Prince
Member
 
Prince's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Posts: 26
Rep Power: 0
Prince is an unknown quantity at this point
Default Re: क्या आपको भारत पर गर्व है?

Quote:
Originally Posted by amit_tiwari View Post
get a life man !!!

If someone don't have facts i don't have words.
आपने कौन से तीर मार रखें हैं तथ्यों के अपने इस सूत्र पर ???? जो किसी के जवाब पर इतनी तीखी प्रतिक्रिया करने का हक़ है आपको. मेरे विचार से आपने भी कोई बहुत बड़े तथ्य पेश नहीं किये हैं. जो कुछ भी अक्ष जी ने लिखा है मैं उससे काफी हद तक सहमत हूँ. और ये मेरे विचार हैं मैं किसी के ऊपर अपने विचार थोप नहीं रहा बल्कि अपने विचार रख रहा हूँ.

जो लोग बिल सिर्फ इसलिए नहीं लेते कि कुछ पैसे टैक्स के बच जायेंगे, या बाहर जाकर नौकरी करना बेहतर समझते हैं क्योकि उनको यहाँ पर अपने लिए संघर्ष नजर आता है या फिर दुसरे देश की तारीफ़ सिर्फ इसलिए करते हैं क्योकि अपने देश को गाली देना एक फैशन बन कर रह गया है उनके लिए. मैं पूछना चाहता हूँ उन डॉक्टर्स से जो इस देश की सरकार से सब्सीडी लेकर पढ़े और डॉक्टर बनकर बाहर चले गए नोट कमाने के लिए क्या उनका अपने देश के प्रति कोई फर्ज नहीं बनता ?

कोई भी देश के नेता कभी भी बाहर से नहीं आते वो सभी उसी देश में ही पैदा होते हैं या वहीँ रहकर पले बढे हुए होते हैं जहाँ की जनता के वो नेता होते हैं इसलिए उनके अन्दर वो सभी गुण होते हैं जो हम सभी के अन्दर पाए जाते हैं. धोका, मक्कारी और दगाबाजी अगर जनता का चरित्र बन गया है तो नेता ईमान दर कहाँ से लायेंगे ?

आज जो लोग भारत के बारे में सिर्फ निगेटिव भोलते हैं उक्को बताना चाहता हूँ कि अब भारत सिर्फ आचार मुरब्बे बनाने वाला देश नहीं है आज भारत एक बहुत बड़ा ऑटोमोबाइल हब बन चुका है और भविष्य में और भी बड़ा बनने जा रहा है. भारत ने संचार के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में और स्टील के क्षेत्र में कितनी तरक्की की है क्या आप उसे नजर अंदाज कर सकते हो ? अनिल जी ने कौन से गलत बात कही थी जो उनको इतना बदतमीजी वाला जवाब दिया गया ? क्या सूत्रधार अपने आप को दुनिया का सबसे श्रेष्ट व्यक्ति मान कर चलता है ?. क्या उनसे भिन्न मत रखने वालों के साथ इस तरह का व्यवहार जायज है ?. विनम्रता के साथ भी ये बातें कही जा सकती थीं पर क्योकि सूत्रधार ने किसी भी व्यक्ति के साथ विनाम्त्र नहीं बरती इसलिए मैं भी उनके साथ विनम्र नहीं होना चाहता.
Prince is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Thread Tools
Display Modes

Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 02:19 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.