04-02-2019, 03:03 PM | #1 |
Member
Join Date: Dec 2018
Location: Delhi
Posts: 19
Rep Power: 0 |
Gota patti Jewellery Designs in Hindi
गोटा पट्टी का क्रेज बॉलीवुड में भी खूब छाया हुआ है। आपको याद दिला दें कि बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी महंदी की रस्म के दौरान गोटा पट्टी ज्वैलरी पहना था। गोटा पट्टी ज्वैलरी की सबसे खास बात तो ये है कि आप इसे इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह के कपड़ों पर पहन सकते हैं। ये आपको और भी सुंदर दिखने में आपकी मदद करेगा। कैसे बनती है गोटा पट्टी ज्वैलरी - Gotta Patti Jewellery गोटा पट्टी ज्वैलरी बनाने के लिए अलग-अलग तरह और रंग के गोटा का इस्तेमाल किया जाता है। आपको गोटा पट्टी की ईयररिंग, मांग टीका, नेकलेस, रिंग आदि आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।साथ ही बाजार में आपके हर फंक्शन के लिए अलग-अलग तरह की गोटा पट्टी ज्वैलरी भी मौजूद है जैसे कि शादी, मेहंदी, हल्दी आदि। हेयरस्टाइल में करिए गोटा पट्टी का इस्तेमाल - Use Gota Patti as Hair Accessories आप चाहें तो गोटा पट्टी की ज्वैलरी पहनने के साथ-साथ उसे अपनी हेयर स्टाइल में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कर्ल हेयर स्टाइल में आप बीच-बीच में स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं ये आपके लुक को चार चांद लगाने में आपकी मदद करेगा। साथ ही गोटा पट्टी से बने मांग-टीका को लगाकर आप अपना हेयरस्टाइल कंप्लीट कर सकती हैं। पॉम-पॉम और गोटा पट्टी है बेस्ट - Pom Pom and Gotta Patti अगर आप यंग है और कुछ नया लुक ट्राई करने की सोच रही हैं तो आपक गोटा-पट्टी के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। जैसे कि आप गोटा-पट्टी में पॉम-पॉम , स्टोन्स का इस्तेमाल कर सकती है। ये आपके लुक को और भी ज्यादा सुंदर बनाने में आपकी मदद करेगा। आप चाहें तो घर पर ही गोटा पट्टी में पॉम-पॉम को एड करके अपने लिए नयी तरह की ज्वैलरी तैयार कर सकती हैं। इससे आप अलग-अलग तहर की ईयर रिंग्स भी ट्राई कर सकती हैं। Last edited by rajnish manga; 05-04-2019 at 08:56 AM. |
Bookmarks |
Tags |
gota patti, gota-patti, jewelleries |
|
|