20-10-2016, 12:00 PM | #1 |
Diligent Member
Join Date: May 2014
Location: east africa
Posts: 1,288
Rep Power: 66 |
पुल (bridge)
एक सुबह एक बढई बड़े भाई से काम मांगने आया. बड़े भाई ने कहा “हाँ ,मेरे पास तुम्हारे लिए काम हैं। उस तरफ देखो, वो मेरा पडोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के लिए ये सब किया है अब मुझे उसे मजा चखाना है, तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो ताकि मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े." “ठीक हैं”, बढई ने कहा। बड़े भाई ने बढई को सारा सामान लाकर दे दिया और खुद शहर चला गया, शाम को लौटा तो बढई का काम देखकर भौंचक्का रह गया, बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था. इससे पहले की बढई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया। छोटा भाई बोला “तुम कितने दरियादिल हो , मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया, कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे. जब दोनों भाई सम्भले तो देखा कि बढई जा रहा है। रुको! मेरे पास तुम्हारे लिए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला। मुझे रुकना अच्छा लगता ,पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं, बढई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल दिया. दिल से मुस्कुराने के लिए जीवन में पुल की जरुरत होती हैं खाई की नहीं। छोटी छोटी बातों पर अपनों से न रूठें। "दीपावली आ रही है घरेलू रिश्तों के साथ साथ सभी दोस्ती के रिश्तों पर जमी धूल भी साफ कर लेना, खुशियाँ चार गुनी हो जाएंगी" आने वाली दीपावली आप सभी के लिए खुशियाँ ले कर आए. Last edited by rajnish manga; 22-10-2016 at 04:09 PM. |
22-10-2016, 04:17 PM | #2 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: पुल (bridge)
वाह ...वाह ...वाह. इतनी सुंदर लघु कथा पढ़ कर सचमुच आनंद आया. ऐसी लघु कथाएं हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं. वास्तव में जीवन में हमें पुल बनाने के बहुत मौके मिलते हैं लेकिन हम अपने अहम् की वजह से सामने दिखाई देने वाली खाइयों पर पुल नहीं बाँध सकते.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
26-10-2016, 01:42 PM | #3 |
Diligent Member
Join Date: May 2014
Location: east africa
Posts: 1,288
Rep Power: 66 |
Re: पुल (bridge)
[QUOTE=rajnish manga;559689][size=3]वाह ...वाह ...वाह. इतनी सुंदर लघु कथा पढ़ कर सचमुच आनंद आया. ऐसी लघु कथाएं हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं. वास्तव में जीवन में हमें पुल बनाने के बहुत मौके मिलते हैं लेकिन हम अपने अहम् की वजह से सामने दिखाई देने वाली खाइयों पर पुल नहीं बाँध सकते.
Thanks alott bhai for your lovely &veluble comments ..i appreciate |
Bookmarks |
|
|