My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > India & World

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 03-01-2012, 04:07 AM   #1621
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

भाजपा की नकारात्मक राजनीति से निवेश पर असर : कांग्रेस
पार्टी ने खारिज की मध्यावधि चुनाव की आशंका
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की नकारात्मक राजनीति के कारण पिछले वर्ष देश में निवेश तथा आर्थिक वृद्धि का माहौल प्रभावित हुआ। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि विपक्ष विशेष रूप से भाजपा ने पिछले वर्ष नकारात्मक राजनीति की। उन्होंने कहा कि उसने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे से लेकर लोकपाल विधेयक तक नकारात्मक राजनीति से विचित्र माहौल बनाया।
उन्होंने कहा कि 2011 की शुरुआत से ही उसने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मुद्दे पर हौवा खड़ा किया, जबकि एक वर्ष बाद भी संयुक्त संसदीय समिति के भीतर और बाहर इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को संभावित नुकसान का आकलन करने का अधिकार भी है या नहीं। प्रवक्ता ने कहा कि लोकपाल विधेयक लोकसभा में पारित हो गया था और यदि भाजपा राज्यसभा में इसका समर्थन कर देती, तो आसमान नहीं टूट जाता। उन्होंने कहा कि विधेयक में यदि कोई खामी थी भी, तो संसद को कभी भी उसमें संशोधन करने का अधिकार है और भविष्य में ऐसा किया जा सकता था।
तिवारी ने आरोप लगाया कि इस नकारात्मक राजनीति के कारण देश में निवेश और आर्थिक वृद्धि के माहौल पर खराब असर पड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए वर्ष में विपक्षी दल गंभीरता से विचार करेंगे और सिर्फ विरोध के लिए विरोध का रास्ता नहीं अपनाएंगे। भाजपा के इस बयान पर कि राज्यसभा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी लोकपाल विधेयक पर क्यों नहीं बोले, प्रवक्ता ने कहा कि सरकार भाजपा की सलाह पर अपने वक्ता नहीं चुनती।
संप्रग के कुछ सहयोगियों द्वारा अलग-अलग राग अलापने और महत्वपूर्ण निर्णय को वीटो किए जाने के बावजूद कांग्रेस ने नए साल में मध्यावधि चुनाव की आशंका को सिरे से खारिज किया है। पार्टी ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह बातचीत के जरिए बीच का रास्ता निकाल लेगी। तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक जैसे सहयोगी दलों के बारे में पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तर में तिवारी ने कहा कि निश्चित तौर पर मध्यावधि चुनाव का प्रश्न नहीं उठता है। लोकपाल मुद्दे पर ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस के साथ लगातार जारी मतभेद के बीच तिवारी ने उम्मीद जताई कि बातचीत के जरिए कोई साझा रास्ता निकाल लिया जाएगा। तिवारी ने कहा कि हम तृणमूल कांग्रेस से बातचीत जारी रखेंगे, ताकि हम साझा पहल और कोई रास्ता निकाल सकें। हम तृणमूल कांग्रेस और अन्य सहयोगियों के साथ बात करके कोई बीच का रास्ता निकालेंगे। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ इस विषय पर गतिरोध दूर करने में क्यों विफल रही, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि संप्रग के तहत कई राजनीतिक दल हैं, जिनकी राजनीतिक समझ तथा मुद्दे अलग-अलग हैं। यही गठबंधन का स्वरूप होता है। हम एक-दूसरे से बातचीत करने और रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। यह पूछे जाने पर कि पार्टी ने ममता के साथ बात क्यों नहीं की, कांग्रेस प्रवक्ता ने याद दिलाया कि विधेयक लोकसभा में पारित हुआ और तृणमूल ने इसमें सहयोग दिया।
लोकपाल पर जारी है वाक्युद्ध
लोकपाल विधेयक के मसले पर भाजपा और कांग्रेस के बीच वाक्युद्ध अब भी जारी है। एक तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने सरकार पर ‘निराधार’ दोषारोपण करने का आरोप लगाया, तो दूसरी ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उस पर बीते पूरे साल के दौरान ‘नकारात्मक राजनीति’ करने का आरोप लगाया। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष की ओर से 187 संशोधन लाए जाने को सही बताया। प्रसाद ने कहा कि अगर आप (सरकार) 76 संशोधनों से निपट सकते हैं, तो 187 से क्यों नहीं?... क्या संशोधन लाना गुनाह है? वे इस अधिकार को नहीं छीन सकते। मैं 300 संशोधन ला सकता हूं। सभी सदस्य एक-एक संशोधन ला सकते हैं। उधर कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने उल्टा विपक्ष पर ही सवाल दाग दिया। उन्होंने कहा कि संप्रग या सरकार भाजपा की सलाह और उनकी पसंद या नापसंद के अनुसार सदन के अध्यक्ष का चुनाव नहीं करती। तिवारी ने भाजपा के कथित इरादों और उनकी पेशेवर कार्रवाई में ‘पूरी तरह सामंजस्य का अभाव’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा समेत विपक्षी पार्टियों पर 2 जी मुद्दे से लेकर लोकपाल तक ‘नकारात्मक राजनीति की छाया’ फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने इस बात की आशा जताई की नए साल में भाजपा सकारात्मक राजनीति करेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:08 AM   #1622
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

पेड न्यूज की बुराई से स्वयं निपटे मीडिया-मनमोहन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अखबारों में राजनीतिक घटनाक्रम विशेषकर चुनावों के दौरान पैसा लेकर खबर छापने (पेड न्यूज) की बुराई की ओर मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हुए आज कहा कि देश के समाचार पत्र जगत को इस पर स्वयं काबू पाना होगा ।
डॉ. सिंह ने देश के अग्रणी समाचार पत्र दैनिक जागरण के संस्थापक पूर्णचंद गुप्ता के जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत उनकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी करते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों को स्वयं ऐसा रास्ता निकालना चाहिए, जिससे निष्पक्ष और प्रामाणिक समाचारों को ही प्रमुखता मिले तथा सनसनीखेज सामग्री से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकी के सहारे अखबार और टेलीविजन चैनलों की पहुंच दूरदराज तक हो गई है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मीडिया पेड न्यूज जैसी बुराइयों पर सफलतापूर्वक काबू पा लेगा।
पिछले कुछ महीनों से मीडिया के आलोचना से भरे कवरेज का सामना कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया को उन मुद्दों की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, जो देश और आम जनता से अधिक सरोकार रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह खुशी और संतोष का विषय है कि देश का मीडिया स्वतंत्र और जीवंत है। आजादी के बाद से ही देश में मीडिया की भूमिका को लेकर चर्चा होती रही है और यह आम राय है कि इसे बाहरी दबाव से मुक्त होना चाहिए तथा स्वयं अनुशासन में रहना चाहिए।
दैनिक जागरण के जरिए हिन्दी पत्रकारिता के विकास में पूर्णचंद्र गुप्ता के योगदान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुप्ता ने आजाद और बेबाक पत्रकारिता को बढ़ावा दिया। लोकतंत्र में इस तरह की पत्रकारिता बहुत आवश्यक है। समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी और केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश, सचिन पायलट एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे। अखबार के अध्यक्ष, प्रबंध संपादक महेन्द्र मोहन ने गुप्ता की स्मृति में डाक टिकट जारी करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण का पहला अंक 1942 में झांसी से प्रकाशित हुआ। आजादी की लड़ाई एवं बाद में अखबार ने देशवासियों में जागरुकता पैदा करने में अहम भूमिका निभाई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:09 AM   #1623
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

शीला दीक्षित ने इंदिरा, राजीव पर संस्कृत पुस्तक का विमोचन किया

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा एवं राजीव गांधी तथा अपने ससुर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर दीक्षित के जीवन पर आधारित संस्कृत भाषा की पुस्तकों का विमोचन किया। यह किताबें दिल्ली संस्कृत अकादमी ने प्रकाशित की हैं। इस अवसर पर शीला ने संस्कृत को सभी भाषाओं की मां बताते हुए कहा कि यह विश्व की एकलौती वैज्ञानिक भाषा है। उन्होंने दिल्ली संस्कृत अकादमी की विभिन्न गतिविधियों की प्रशांसा भी की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अकादमी युवा पीढ़ी को संस्कृत पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस समारोह में मशहूर संस्कृत विद्वान डॉक्टर गिरधारी लाल गोस्वामी पर भी एक पुस्तक का विमोचन किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:09 AM   #1624
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

आत्मविश्वास के साथ उतरे भारतीय टीम : अकरम

सिडनी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज भी आस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों जितने घातक साबित हो सकते हैं और मेहमान टीम को दूसरे टेस्ट में इस विश्वास के साथ उतरना चाहिए कि मेजबान टीम को टक्कर देने के लिए उनके पास काफी हथियार मौजूद हैं। अकरम ने कहा कि मेलबर्न में पहले टेस्ट में हार के बावजूद भारत को कमतर नहीं आंका जा सकता। भारत के पास आस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अनुभव और प्रतिभा है और सिडनी टेस्ट से पहले मैं धोनी और उनकी टीम को चुका हुआ मानने को तैयार नहीं हूं। सिडनी का विकेट पहले दो दिन निश्चित तौर पर सीम और स्विंग करेगा। भारत को इसके लिए तैयार रहना चाहिए और विश्वास रखना चाहिए कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी उतना ही प्रतिभावान है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:11 AM   #1625
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

आस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा : मैकग्रा

सिडनी। महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने मौजूदा टेस्ट क्रिकेट शृंखला में आस्ट्रेलिया के भारत का 4-0 से सूपड़ा साफ करने की भविष्यवाणी की है, क्योंकि उन्हें लगता है कि घरेलू टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण, विशेषकर युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन मेहमान टीम पर मेजबान टीम का पलड़ा भारी करते हैं। मैकग्रा ने कहा कि रविवार को मैंने 3-0 कहा था, मैं थोड़ा भ्रम में था क्योंकि मैंने सोचा कि केवल तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं, लेकिन निश्चित तौर पर अब 4-0 होगा। खिलाड़ी इस समय जिस तरह खेल रहे हैं, उससे मैं काफी प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि एक टीम खुद को गेंदबाजी आक्रमण के इर्द गिर्द तैयार करती है और आप इस समय टीम के गेंदबाजी आक्रमण को देखिए। यह बाकी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाता है, इसलिए मैं काफी आश्वस्त हूं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:12 AM   #1626
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

ईस्ट बंगाल ने एयर इंडिया को हराया

कोलकाता। ओरजी पेन के दो गोल के दम पर ईस्ट बंगाल ने सोमवार को यहां एयर इंडिया को आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 2-1 से हरा दिया। पहले हॉफ में बंगाल के लिए पेन ने 25वें मिनट में गोल किया। एयर इंडिया के लिए 51वें मिनट में हेनरी इजेह ने बराबरी का गोल दागा। पेन ने हालांकि 73वें मिनट में फिर गोल करके बंगाल को बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही। इस जीत के बाद ईस्ट बंगाल के 26 अंक हो गए हैं, जबकि मोहन बागान 24 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:13 AM   #1627
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

दिल्ली विजय मर्चेंट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

नई दिल्ली। कप्तान हिम्मत सिंह के आलराउंड खेल की बदौलत दिल्ली ने नागपुर में मुंबई पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर अखिल भारतीय विजय मर्चेंट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुंबई की टीम पहली पारी में केवल 246 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से जेएस बिस्ता ने 66 और ए के जाफर ने 55 रन बनाए। दिल्ली ने इसके जवाब में हिम्मत (80), विवेक भाटु (75), नितिन तंवर (69) ओर दिनेश मोर (65) के अर्द्धशतकों की मदद से 371 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:13 AM   #1628
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

एकतरफा होंगे श्रीलंका क्रिकेट के चुनाव

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट के मंगलवार को होने वाले बहुचर्चित चुनाव एकतरफा रहने की संभावना है, क्योंकि पूर्व अध्यक्ष तिलांगा सुमतिपाला के गुट ने दौड़ से पीछे हटने का फैसला किया है। अब धर्मदासा के गुट का निर्विरोध चुना जाना तय है। सुमतिपाला गुट के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे मुकाबले से पीछे हट जाएंगे। सुमतिपाला ने भी अध्यक्ष पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया है। आईसीसी के अल्टीमेटम के बाद श्रीलंका क्रिकेट के चुनाव सात साल बाद हो रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:14 AM   #1629
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

तेंदुलकर की मानसिक मजबूती उन्हें महान बनाती है : स्टुअर्ट क्लार्क

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि सचिन तेंदुलकर की मानसिक मजबूती उन्हें महान बल्लेबाज बनाती है। आधुनिक युग का यह डॉन ब्रैडमैन आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाएगा। क्लार्क ने अपने कालम में लिखा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए यह टेस्ट इसलिए भी कठिन होगा कि तेंदुलकर का एससीजी मैदान से लगाव भी है। मुझे इसका कोई कारण नहीं दिखता कि वह इस मैदान के 100वें टेस्ट मैच में अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक क्यों नहीं बना पाएगा। पिछले 20 वर्ष से आधुनिक युग के डॉन ब्रैडमन ने दुनिया में हर जगह दबदबा बनाया है। फिर चाहें कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वाल्श, वसीम अकरम, वकार यूनिस, शेन वार्न या फिर ग्लेन मैकग्रा हों। सचाई यही है कि तेंदुलकर सभी के खिलाफ शानदार रहा है। तेंदुलकर मैदान पर सजाई गई फील्ड को बिगाड़ देता है, गेंदबाज के खिलाफ रन बनाकर कप्तान को परेशान कर देता है । उसकी कलाई इतनी शानदार है कि वह एक ही गेंद को तीन अलग अलग स्थानों पर पहुंचा सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 03-01-2012, 04:14 AM   #1630
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

2012 में जीत से शुरूआत करने की कोशिश करेगी साइना

नई दिल्ली। भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सोल में शुरू होने वाली कोरिया सुपर सीरीज में जीत से नए साल की शुरुआत करने की कोशिश करेगी, जिसके क्वालीफायर मंगलवार से शुरू होंगे। साइना पिछले साल चार फाइनल्स में पहुंची थी, लेकिन सिर्फ एक में ही स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड में खिताब हासिल कर पाई थी। यह हैदराबादी बाला सत्र के अंतिम टूर्नामेंट हांगकांग ओपन में उप विजेता रही थी और वह 2012 में स्काटलैंड की सुजान एजेलस्टाफ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। साइना के कम से कम क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद है, हालांकि उन्हें साना सायाका सातो और जापान की एई गोतो के खिलाफ सतर्कता से खेलना होगा, जिन्होंने इस भारतीय को पिछले साल परास्त किया था। इक्कीस वर्षीया साइना के क्वार्टरफाइनल में दुनिया की नंबर एक और शीर्ष वरीय चीन की यिहान वांग से भिड़ने की उम्मीद है। दुनिया की चौथे नंबर की भारतीय को हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की इस खिलाड़ी से हार मिली थी। पुरुष एकल में अजय जयराम बुधवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कोरिया के वान हो शोन से भिड़ेंगे। जयराम पिछले साल अपनी पहली विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे। मंगलवार को क्वालीफायर शुरू होंगे, जिसमें सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के उप विजेता मध्यप्रदेश के सौरभ वर्मा का सामना मलेशिया के डेरेन लियू से होगा। आनंद पवार की भिड़ंत सिंगापुर की जि लियांग डेरेक वोंग से होगी जबकि आरएमवी गुरुसाईदत्त का सामना चीनी ताइपे की जेन हाओ सु से होगा। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की दुनिया की 14वें नंबर की भारतीय जोड़ी मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में मलेशिया की विवियान काह मुन हू और खे वेई वून से भिड़ेगी। ज्वाला मिश्रित युगल के शुरुआती राउंड में वी डीजू के साथ मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गो के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगी। पुरुष युगल में रूपेश कुमार और सानावे थामस की अनुभवी जोड़ी कोरिया की दूसरी वरीय जेई सुंग जुंग और योंग दाए ली के सामने होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar

Thread Tools
Display Modes

Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 06:41 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.