My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > Knowledge Zone
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 12-07-2013, 11:31 AM   #121
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

English Syllabification and Word Stress


A syllable is a unit of sound. It can be a vowel, a diphthong, or one or more vowels combined with one or more consonants.
Single-syllable words can be formed using one letter or many letters.
a
be
six
look
bought

In most English dictionaries, words that are more than one syllable are divided by a dot or space between the syllables.

Click on the example words to hear the difference between words with one, two, three, and four syllables.
1 2 3 4
through ex·it po·ta·to in·cred·i·ble

Syllable Stress



In words that are polysyllabic (have more than one syllable), one syllable is stressed. In most English dictionaries, the stressed syllable is indicated by a stress mark, a symbol that resembles an apostrophe. The stress mark follows the syllable that is stressed.
For example, in the word incredible, the second syllable (-cred-) is stressed.
2 3 4
exit oppo·site Febru·ar·y
humid ex·amine in·credi·ble
ma·chine em·ploy·eepsy·cholo·gy

Note: In English, most two-syllable nouns are stressed on the first syllable.

April carrot honor f ather
Monday lemon evil Mary

Putting stress on the correct syllable is especially important for words that are both nouns and verbs. If the stress is placed on the first syllable it is a noun, if the stress is placed on the second syllable it is a verb.
noun verb
contest con·test
defect de·fect
insert in·sert
object ob·ject
present pre·sent
protest pro·test
recall re·call
record re·cord

Last edited by VARSHNEY.009; 12-07-2013 at 11:37 AM.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 12-07-2013, 11:38 AM   #122
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

1. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने वायुसेना को कौनसा एयरक्राफ्ट उड़ाया था।

एयरक्राफ्ट किरण

2. वर्तमान में बीसीसीआई के बोर्ड अध्यक्ष कौन है।

श्रीनिवासन

3.बारदोली सत्याग्रह के दौरान मुंबई प्रेसीडेंसी का गवर्नर कौन था।

लेसली विल्सन

4. सन् 1921 ई. का मोपला विद्रोह कहां पर हुआ था।

मालाबार में

5. अंग्रेजों के विरुद्ध खासी विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था।

बिरसा मुंडा ने

6. इंडियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस का 1920 में प्रथम अध्यक्ष कौन था।

लाला लाजपत राय

7. मानव के लिए एक धर्म, एक जाति और एक परमेश्वर का नारा किसने दिया था।

श्री नारायण गुरु

8. भारत परिषद् की समाप्ति किसके द्वारा हुई।

1935 का अधिनियम

9. किस कानून के द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त हुआ था।

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1856

10. पिट्स इंडिया एक्ट कब पास किया गया।

1784 में

11. दुष्प्रशासन के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित किया।

अवध

12. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित किया।

18 जुलाई 1947

13. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट कब पास हुआ।

1878 में

14. भारत में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन व्यवस्था कब हुई।

1909 में

15. विधवा विवाह अधिनियम द्वारा विधवा विवाह को वैधानिक अनुमति किस वर्ष मिली थी।

1856 में

16. देशी भाषा प्रेस अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया।

1878 में

17. कांग्रेस के प्रति कर्जन की नीति क्या थी।

कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त करना

18. किसने रानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी घोषित कराया।

लॉर्ड लिटन

19. किस एक्ट ने भारत में दास प्रथा की वैधानिकता समाप्त की।

1843 का एक्ट 5

20. भारत का अंतिम गवर्नर और प्रथम वायसराय कौन था।

लॉर्ड केनिंग
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 12-07-2013, 11:38 AM   #123
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

1.भारत में सबसे छोटी रियासत कौनसी थी।

- बिलवारी

2.जम्मू-कश्मीर रियासत का भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

- 26 अक्टूबर 1947

3. किस संघ का अपना उच्च न्यायालय है।

- दिल्ली

4.कौनसी रियासत को जनमत संग्रह के आधार पर भारत संघ में मिलाया गया।

- जूनागढ़

5. सरकारिया आयोग किससे संबंधित है।

- केंद्र-राज्य संबधों से संबंधित

6.राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे।

- फजल अली

7. रियासती मंत्रालय के अध्यक्ष कौन थे।

- सरदार पटेल

8. जम्मू कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ।

- 26 जनवरी 1957

9. महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर के मध्य मतभेद का केंद्रीय बिंदु क्या था।

- वर्णव्यवस्था संबंधि दृष्टिकोण

10.महात्मा गांधी प्रथम सविनय अवज्ञा आंदोलन किस घटना के बाद प्रारंभ किया।

- रौलेट एक्ट

11. असम राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार संगठन है।

- उल्फा

12.राज्यपाल को किस अनुच्छेद के तहत अध्यादेश जारी करने का अधिकार प्राप्त है।

- अनुच्छेद 213में

13. राज्यपाल के संबंध में किसने कहा है कि 'यदि कोई व्यक्ति इस पद को स्वीकार करता है तो उसकी पद नहीं वरन् वेतन का आकर्षण है।'

- विजय लक्ष्मी पंडित

14. किस राज्य के विधानसभा में राज्यपाल दो महिलाओं को नामजद करता है।

- जम्मू-कश्मीर

15. विधानसभा अध्यक्ष को वेतन कहां से मिलता है।

- राज्य की संचित निधि से

16.भारतीय संविधान को कौनसा भाग जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होता।

- नीति निदेशक तत्व तथा मूल कर्त्तव्य

17.संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है।

- राष्ट्रपति

18. भारत के प्रधानमंत्री जो सबसे कम समय के लिए पद पर रहे।

- चंद्रशेखर

19. रिट किस भाषा का शब्द है।

- लैटिन

20. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को पदच्युत करने में मुख्य भुमिका किसकी रहती है।

- संसद की
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 12-07-2013, 03:37 PM   #124
aspundir
VIP Member
 
aspundir's Avatar
 
Join Date: May 2011
Location: churu
Posts: 122,463
Rep Power: 244
aspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond reputeaspundir has a reputation beyond repute
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

उपयोगी व ज्ञानवर्धक सूत्र ............
aspundir is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:37 PM   #125
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

जानवरों से संम्बंधित रोचक तथ्य-1
1. एक मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नही निकाल सकता.
2. एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
3. शुतरमुर्गो पर 80 साल के सर्वे के दौरान कोई भी ऐसा केस नही पाया गया जब एक शुतरमुर्ग ने अपना सिर रेत में न दफनाया हो.
4. शारीरक तौर पर सुअरों के लिए आकाश की तरफ देखना असंम्भव है.
5. एक गर्भवती Gold fish को Tuit कहा जाता है.
6. घोडे और चुहे और जीवों की तरह उल्टी नही करते.
7. चुहों की गिणती बहुत तेजी से बढती है । एक जोडा मिल के एक साल में लाखों संन्ताने पैदा कर सकते है.
8. मगरमच्छ न तो अपनी जुबान हिला सकते हैं और न ही कुछ चबा सकते है। इसका पाचक रस बहुत ही ताकतवर होता है और यह एक लोहे की कील भी हजम कर सकता है.
9. औसतन एक कुत्ते की आँखो की रोशनी मनुष्य से अच्छी होती है पर उतनी रंगदार नही.
10.गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है.
11.कंगारूओ की लगभग 50 प्रजातीयाँ आस्ट्रेलीया समेत पूरे संसार में पाई जाती है.
12.लगभग 90 प्रतीशत मादा शेर शिकार करती है.
13.12 जा इस से ज्यादा गायों का समूह flink कहलाता है.
14.आप एक घोड़े के दाँत गिन कर उसका लिंग(नर या मादा) बता सकते है. ज्यादातर नरों के 40 दाँत होते है और मादा के 36 दाँत होते है.
15.एक कॉकरोच का अगर सिर काट दिया जाए तब भी यह कई हफतो तक जिन्दा रह सकता है.
16.एक नव जन्मा कंगारू लगभग 1 इंच ही लंम्बा होता है.
17.हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों से मारे जाते है.
18.अगर एक गधे की आँख उसके सिर पर लगा दी जाए तो वह हमेशा के लिए अपने चारों पैर नही देख सकेगा.
19.कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
20.डालफिन समुद्री मछली सोते समय अपनी एक आँख खुली रखती है.
__________________
Disclamer :- Above Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:38 PM   #126
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

जानवरों से संम्बंधित रोचक तथ्य-2
1. ऊल्लु केवल एकलौते पक्षी है जो कि केवल नीला रंग देखते है.
2. एक Giraffe अपनी 21 इंच लंम्बी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है.
3. एक Oskich की आँख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
4. एक काकरोच अपने सिर कटने पर भी 9 दिनों तक जिन्दा रह सकता है उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी.
5. कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.
6. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
7. ध्रुवी भालु left-handed होते है.
8. मानव और डालफिन अकेली ऐसी प्रजातीआँ हैं जो कि काम आनंद के लिए करती है.
9. एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है.
10. एक पिस्सु अपनी लंम्बाई के 350 गुना अधिक ऊँचाई तक कूद सकता है. यह एक मनुष्य के फूटबाल के मैदान जितनी ऊँचाई तक कूदने के बराबर है.
11. सुअर अपने सहवास के जोस को 30 मिनट तक चालू रख सकते है.
12. ऊँटो के तीन पलके होती है ताकि वह रेगिस्तान की उड़ती रेत से अपने आपको बचा सके.
13. कुछ लोगों को अन्य भोजन पदार्थो से ज्यादा गाय के दूध से ऍलॅरजी होती है.
14. एक Hedgehog का दिल औसतन एक मिनट में 300 बार धडकता है.
15. 1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के कतल के द्वोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.
16. मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर काम करती है.
17. एक गिलहरी की उम्र नो साल तक होती है.
18. क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
19. फिलींपींस में एक मुर्गो की लड़ाई का बहुत बड़ा बाजार है जहाँ पर एक ही समय 5,00,000 मुर्गो को लड़ाया जाता है.
20. सील एक प्रकार का समुदरी जीव है जब उसे शिकार के बाद जहाजो में लिजाया जा रहा होता है तब वह अपने बालों का उपयोग अपने आप को एक दम से बिमार करने के लिए करते है.
21. Porpoise धरती पे दूसरे नंम्बर पर ऐसे प्राणी है जो मनुष्य के बाद सबसे ज्यादा बुद्धीमान प्राणी है.
22. आस्ट्रेलीया की एक छोटी सी Duckbill अपने गालों में ज्यादा से ज्यादा 600 कीड़े स्टोर कर सकती है. इनका गालों में विषेश थैलीयाँ होती है जो इन्हे ऐसा कर सकने के योग्य बनाती है.
23. बिल्लीयां एक दिन में 18 घंटे से ज्यादा सोती है पर हम मानवो की तरह गूढ़ी नीद नही सोती. जरा सी हिलजुल होने पर बिल्लीयां एक दम जाग ऊठती है यह देखने के लिए कि उनका वातावरण सुरक्षित है कि नही.
24. Killer whales शार्को के नीचे आकर उन्हें अपने torpedo से मार देतीं है जिससे शार्क फट जाती है.
25. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी सराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंग मार लेगा.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:39 PM   #127
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

चमगादड़ो से संम्बंन्धित रोचक तथ्य
1. चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.
2. चमगादड़ों की सबसे बड़ी गुफा Texax में है और इसमें2 करोड़ के करीब चमगादड़ रहते है.यह हर रोज 2 लाख किलो खटमल खा जाते हैं.
3. चमगादड़ों की एक छोटी बस्ती एक साल में 1000 किलो कीड़े जा 6 करोड़ खटमल खा सकती है.
4. एक चमगादड़ एक घंटे में 600 खटमल तक खा सकता है जो एक मनुष्य के एक रात में 18 पीजा खाने के बराबर है.
5. एक सरवे के अनुसार लगभग 140 बड़े भूरे चमगादड़ एक गर्मी के मौसम में बहुत सारे ऐसे कीटो के खा सकते है जो खीरो को नुकसान पहुँचाते है और इससे किसानो के 51 करोड़ रूपये बचते हैं.
6. दुनिया के सबसे लंम्बे चमगादड़ के पंखो की लंम्बाई 5 से 6 फुट तक की है.
7. संसार में लगभग चमगादड़ों की 1100 प्रजातीयाँ पाई जाती है.
8. कुछ पौदों के बीज पुंगरते ही नही अगर वह चमगादडों की पाचन प्रणाली से न गुजरें इसके इलावा चमगादड़ जो पका हुआ फल खाते है उनके बीज भी फैला देते है. लगभग 95% उष्णकटिबंधीय वर्षावनों का वनीकरण चमगादड़ों द्वारा फैलाये गये बीजो से हुआ है.
9. कुछ सफेद पंखों वाले चमगादड़ मुर्गीयों के पास आकर लेट जाते हैं और चुजे(chicks) होने का नाटक करते हैं . जब वह मुर्गी के नीचे आ जाते हैं तो उनका खून चुसने लगते हैं.
10. अकसर ऐसा बहुत ही कम होता हा कि एक चमगादड़ एक व्यकित को काटें-पर अगर वह काट ले-तो वह अगली बार उसी समय (सुबह,शाम,रात) को उसी व्यकित को दुबारा काटेगा अगर वह वही से गुजरे जहा से उसे एक दिन पहले काटा गया था .ऐसा मेरे साथ हो चुका है. मैं रोज सुबह 5 बजे सैर जैता हुँ ओर एक दिन मैं किसी ओर रास्ते से गया. ओर पहले ही दिन मुझे चमगादड़ ने सिर पर काटा. मैं दूसरे दिन गया तब भी काटा और तीसरे दिन भी ऐसा ही हुआ. उसके बाद से मैने उस रास्ते से जाना ही बंद कर दिया. ऐसा इसलिए होता है क्योकि व्यकित भिन्न-भिन्न तरीके से सांस लेते है. चमगादड इसी तरह से व्यकित की पहचान करते है.

TO BE CONTINUE
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:39 PM   #128
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

11. .चमगादड़ एकलौते स्तनधारी प्राणी है जो कि उड़ सकते हैं.
12. एक भुरा चमगादड़ लगभग 40 साल तक जीता है जो कि इन जैसे आकार वाले स्तनधारीयो से कही ज्यादा है. चुहे और चकुंदर दो साल से भी कम जीते है.
13. पृथ्वी पे जितने भी स्तनपायी प्रजातीयाँ है(मनुष्य समेत) उनमें मे 20 प्रतीशत आबादी चमगादड़ों की है.
14. कुछ छोटे प्रकार के चमगादड़ जब सो रहे होते है तो उनके दिल की गति सिर्फ 18 बार प्रति मिनट होती है.पर जब वह जाग जाते है तो गती 880 तक पहुँच जाती है.
15. वैज्ञानिक मानते है चमगादड़ों की उत्पति लगभग साढे 6 से 10 करोड़ साल पहले डायनासोरो के समय हुई थी. जिन चमगादड़ों के बारो में अब हमें पता है वह करीब साढ़े 3 करोड़ साल पहले के हैं. कुछ वैज्ञानिक मानते है कि यह दुध देने वाले जानवरों की सर्वोतम श्रेणी(बंदर, मनुष्य) से भी संम्बंन्ध रखते है.
16. चीन और जापान में चमगादड़ खुशी का प्रतीक है.'चमगादड़' और 'अच्छा भाग्य' को चीनी भाषा में 'फू'(fu) कह के उचारन किया जाता है.
17. उत्तरी अमरीका और युरप में चमगादड़ो को काफी समय तक जादु-टोने के साथ जोडा जाता था. इतना ही नही इनका उपयोग दवाईया और औषधि बनाने के लिए किया जाता था.
18. Dracula*की कहानियों की शुरुआत पश्चिमी युरप में हुई थी जबकि पिशाच चमगागड़ केवल केंदरी और दक्ष्णिी अमरीका में पाए जाते थे.
19. एक छोटे पिपिस्ट्रेल चमगादड़ का वजन हमारी छोटी उगली जितना होता है फिर भी यह एक रात में 3000 कीड़े खा जाता है.
20. कुछ मादा चमगादड़ खासकर वह जो शीतकालीन नीद में होती है. यह मादाये नर चमगादड़ से निशेचन द्वारा प्राप्त हुए सुकराणुयों को अपने शरीर में स्टोर करके जन्म देने की प्रक्रिया control को कर सकती है.

TO BE CONTINUE
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:39 PM   #129
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

21. अब तक का सबसे पुराना चमगादड़ जीवाश्म व्योमिंग(अमरीका) के योलोस्टोन में पाया गया है जो कि लगभग 5 करोड़ वर्ष पुराना है. इसे 'Icaronyctrers' नाम दिया गया था.
22. 'Bumblebee' चमगादड़ो की एक किसम है ओर यह दुनिया में पाया जाने वाला सबसे छोटा चमगादड़ है. यह थाईलैंड़ में पाया जाता है. इसका वजन मात्र 2.5 ग्राम होता है.
23. वैज्ञानिक चमगादड़ो के थूक में पाए जाने वाले पदार्थ "anticogulation" का दिल के रोगो से पीड़त मरीजो के इलाज के लिए उपयोग करने में सक्षम हैं.
24. ज्यादातर चमगादड़ भूरो या काले होते है परन्तु कईयो का रंग रंगीन संगतरी या पीला होता है.
25. चमगादड़ो को सुनने की समता बहुत ज्यादा होती है और एक बाल की हरकत को भी सुन सकते है.
26. एक चमगादड़ अपने नाक की सहायता से अपने से 16 सैःमी दूर जानवर की गर्मी को भी महसूस सकते हैं.
27. चमगादड़ 20Hz से लेकर 1,20,000 Hz तक की ध्वनि तरंगो को सुन सकते हा जब कि मनुष्य केवल 20 Hz से 20,000Hz तक ही सुन सकते हैं.
28. ज्यादातर चमगादड़ों की गुफायों में सभी मादा चमगादड़ एक ही समय पे बच्चो को जन्म देतीं है.
29. लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.
30. पिशाच चमगादड़ एकलौते स्तनधारी है जो केवल खून पीते हैं.

TO BE CONTINUE
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Old 11-07-2014, 04:40 PM   #130
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

31. अमरीकी सिविल युद्ध के दौरान चमगादड़ो के मल का उपयोग gunpowder बनाने के लिय किया जाता था.
32. हर साल अमरीका में पन-चक्की के कारण लाखों चमगादड़ मारे जाते हैं. पर आश्चर्य की बात तो यह है कि वह पंखों से कटने की वजह से नही मरते ब्लिक पंखों के पास हवा के कम दबाब के कारण उनके फेफडो की नर्म रक्त वाहिकाओं में विस्फोट हो जाता है.
33. 600 ईसवी पूर्व(B.C) में ग्रीक ग्रंथ में यह कहानी मिलती है क एक बार एक चमगादड़ ने किसी व्यकित से कोई व्यापार शुरु करने के निए पैसे उधार लिए और व्यापार के फेल हो जाने के कारण वह पैसे न लोटा सका . आगे यह उल्लेख मिलता है कि चमगादड़ इसलिए ही रात के बाहर निकलते है ता कि दिन में उन से लोग उधार दिए पैसे वापिस न मांग ले
34. एक पिशाच चमगदड़ एक दिन में अपने वजन के जितना ही खून पी जाता है.
35. चमगादड़ हमेशा उल्टा लटक के सोते है ता कि वह जरूरत पड़ने पे उड़ सके .
36. अगर शरीर के आकार को ध्यान में रखा जाए तो चमगादड़ो के दिमाग का आकार पंक्षियों से बड़ा होता है.
37. शिर्फ 5% ही अमरीका की ऐसी गुफाये है जो कि चमगादड़ो के लिए अनुकुलित है फिर भी सबसे ज्यादा चमगादड़ अमरीका में ही रहते हैं.
*Dracula-एक कलपित पात्र है.जिसका शरीर तो मनुष्य का है पर उस में आत्मा चमगादड़ की है जो कि मनुष्यों का खून पीती है.

VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
जनरल नालेज, जी के, did you know, do you know, general knowledge, knowledge


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 05:20 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.