My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > India & World
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 05-09-2011, 08:51 PM   #21
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: खबर.कॉम


'चप्पल मंगाने के लिए माया ने भेजा था प्लेन'


विकिलीक्स ने खुलासा किया है कि यूपी की सीएम और बीएसपी नेता मायावती ने चप्पल (सैंडल) मंगाने के लिए अपने निजी जेट प्लेन को मुंबई भेजा था।

हाल के दिनों में विकिलीक्स ने अमेरिकी दूतावास के जो केबल जारी किए हैं उसके मुताबिक, मायावती को जब भी नए सैंडल की दरकार होती है, तो वह अपना खाली निजी जेट विमान मुंबई भेजती हैं और उससे उनके मनपसंद ब्रैंड की चप्पल लाई जाती है। मायावती ने खाना चखने के लिए एक कर्मचारी भी रख हुआ है, जो उनके खाने से पहले भोजन को टेस्ट करता है कि कहीं उसमें किसी ने जहर तो नहीं मिला दिया।

विकिलीक्स के खुलासे के मुताबिक, केबल में मायावती की सनक, झक्कीपन और असुरक्षा का विश्लेषण कुछ इस तरह किया गया है, कि मायावती ने अपने घर से ऑफिस तक एक निजी रोड बनवा रखी है। उनका काफिला जब गुजरने वाला होता है, तब रोड की सफाई की जाती है।

विकिलीक्स के मुताबिक, मायावती हर साल अपना जन्मदिन मनाती हैं और इस मौके पर उनको अपनी पार्टी के चापलूस नेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों की तरफ से करोड़ो के तोहफे मिलते हैं। यहां तक कि कर्मचारियों और नेताओं में उनको केक खिलाने की होड़ लगी रहती है। इसमें मायावती के बारे में और कई खुलासे किए गए हैं।
malethia is offline   Reply With Quote
Old 05-09-2011, 08:54 PM   #22
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: खबर.कॉम

दिग्विजय सिंह को पागलखाने भेजोः अन्ना



समाजसेवी अन्ना हजारे ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। अपनी टीम के मेंबर अरविंद केजरीवाल पर दिग्विजय के आरोपों से आहत अन्ना हजारे ने उनको एक बार फिर पागलखाने भेजने की सलाह दी है। अन्ना ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और कहा कि वह अच्छे इंसान हैं। अन्ना पहले भी कह चुके हैं कि दिग्विजय सिंह को इलाज के लिए यरवदा के मेंटल हॉस्पिटल भेज देना चाहिए।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को आजमगढ़ में कहा था कि टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरी के नियमों का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने एनजीओ के जरिए करोड़ों रुपये बनाए। यही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा था इनकम टैक्स की तरफ से केजरीवाल को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है।

दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया था। दिग्विजय ने कहा था, ' सरकारी नियम किसी शख्स के लिए इसलिए नहीं बदले जा सकते कि उसने किसी भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी आंदोलन में हिस्सा लिया था। '

अपने ऊपर लगे आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने भी तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार उनपर अनाप-शनाप आरोप लगाना बंद करे। उन्होंने कहा है कि अगर दिग्विजय सिंह सही बोल रहे हैं तो उनपर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाते।
malethia is offline   Reply With Quote
Old 05-09-2011, 09:00 PM   #23
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: खबर.कॉम

मैक्सिको सिटी।। मध्य मैक्सिको में हिडालगो प्रांत में मानसिक तौर पर बीमार एक 80 वर्षीय वृद्ध को अपनी बहन के आठ महीने पुराने शव के साथ रहते हुए पाया गया।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक आधिकारियों का कहना है कि मैक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित टुलानसिंगो शहर में गुरुवार को तलाशी के दौरान उस व्यक्ति को पकड़ा गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग शहर के आस-पास भटक रहा है। जब पुलिस अधिकारी मानसिक रोग से पीड़ित 80 वर्षीय बुजुर्ग जोआक्वीन सोटो मारोक्विन को उसके घर ले गए तो बिस्तर पर उसकी बहन के सड़ चुके शव को देखा।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टुलानसिंगो शहर भेज दिया गया। समाचार पत्र 'एल सोल डी हिडालगो' में शनिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन क्लेमेनटिना मरी नहीं है बल्कि बीमार है।

समाचार पत्र ने कहा कि अपराध जांचकर्ताओं द्वारा परीक्षण करने पर पता चला कि उसकी बहन की आठ महीने पहले स्वाभाविक मृत्यु हुई थी।
malethia is offline   Reply With Quote
Old 12-09-2011, 10:02 PM   #24
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: खबर.कॉम

कर्ज से केबीसी तक

विदर्भ की रहने वाली अपर्णा मालिकर को दो साल पहले अपनी जिंदगी पूरी तरह तबाह लग रही थी। विवाह के महज छह साल बाद ही उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी। मात्र 25 साल में विधवा हुई अपर्णा पर अपने दो बच्चों के पालन-पोषण का भार तो था ही उन्हें अपने पति द्वारा खेती के लिए लिया गया कर्ज भी चुकाना था। जब वह हर तरफ से हताश हो गई थीं, तभी उन्हें एक टीवी शो में उम्मीद की किरण दिखाई दी।

रिएलिटी शो ' कौन बनेगा करोड़पति ' (केबीसी) ने अपर्णा के मन में आस जगा दी। ऑस्कर विजेता फिल्म ' स्लमडॉग मिलिनेअर ' के जमाल की तरह अपर्णा ने भी खुद को शो के मेजबान (अमिताभ बच्चन) के सामने हॉट सीट पर पाया। शो के इस विशेष हिस्से का प्रसारण सितम्बर के अंतिम सप्ताह में होगा।

यवतमाल जिले के वरा-क्वाथा की 27 वर्षीया अपर्णा ने इस शो के जरिए 640,000 रुपए की राशि जीती और खुद अमिताभ ने भी अपनी ओर से उन्हें 50,000 रुपए दिए। अपर्णा ने बताया, 'मैं यह भी नहीं कह सकती कि यह एक सपने के सच होने जैसा था। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी घटना का सपना कभी नहीं देखा था।'

अपने गांव से शायद ही कभी बाहर निकलने वाली अपर्णा के लिए मुम्बई में तीन दिन बहुत प्रेरणादायक रहे। वह कहती हैं, 'मैं अपने 27 साल के जीवन में कभी मुम्बई नहीं गई थी, न विमान की यात्रा की थी और न ही किसी होटल में ठहरी थी।' उन्होंने कहा, 'जब मैं विमान में थी तो बहुत घबराई हुई थी और उससे भी ज्यादा घबराहट तब हुई जब मैं एक फाइव स्टार होटल में ठहरी।' वैसे जब वह अमिताभ के सामने पहुंची तो उन्हें जरा भी घबराहट नहीं हुई।

स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुकीं अपर्णा कहती हैं, 'मुझसे पूछे गए सवाल बहुत कठिन नहीं थे। वास्तव में मैंने जिन सवालों के लिए लाइफलाइंस का इस्तेमाल किया उनके जवाब मुझे पता थे।' उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से अलग वातावरण में थीं, उनके सामने अमिताभ और आसपास एकदम अनजान दर्शक थे। इसलिए वह अपने जवाब भूल गई थीं।

अब लगभग सात लाख रुपए जीतने के बाद वह सबसे पहले अपना 60,000 रुपए का कर्ज चुकाएंगी। सात वर्षीया रोहिणी और तीन वर्षीया समृद्धि की मां अपर्णा अपनी बच्चियों की शिक्षा व परवरिश के लिए कुछ पैसा रखना चाहती हैं। वह कहती हैं, 'मैं खुद के लिए पक्का मकान भी बनाना चाहती हूं क्योंकि अभी मैं जिस घर में रहती हूं वह बहुत कमजोर है और कभी भी ढह सकता है।'


शो में अपर्णा के साथ 18 वर्षीया मंजूषा अम्बरवार भी उन्हें नैतिक सहयोग देने के लिए विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थीं। यवतमाल जिले के तालांग-ताल्की गांव की रहने वाली मंजूषा, रामदास अम्बरवर की बेटी हैं। रामदास विदर्भ कृषि संकट का शिकार बने शुरुआती किसानों में से एक थे। उन्होंने 1999 में आत्महत्या कर ली थी। अब मंजूषा नागपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं।
malethia is offline   Reply With Quote
Old 12-09-2011, 10:12 PM   #25
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: खबर.कॉम

अनंत चतुर्दशी पर रविवार रात यहां भ्रष्टाचार के समसामयिक मसले को लेकर निकाली गई झांकी विवादों में घिर गई है। झांकी में योग गुरुबाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस के हाथों डंडों से पिटते दिखाया गया था। कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक दबाव में निकाली गई इस झांकी में झूठे तथ्य को पेश किया गया, जिससे एक गलत परंपरा की शुरूआत हो गई है।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'बंद पड़ी राजकुमार कपड़ा मिल के श्रमिकों द्वारा निकाली गई इस झांकी में दिखाया गया कि दिल्ली पुलिस के दो जवान बाबा रामदेव को डंडों से पीट रहे हैं और गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे सलाखों के पीछे बंद हैं।'

सलूजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रामदेव के अनशन स्थल पर चार जून की आधी रात के बाद हुए घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि राजधानी पुलिस ने योग गुरु की डंडों से पिटाई की थी। लेकिन झांकी में गलत तथ्य के आधार पर काल्पनिक दृश्य को जीवंत किया गया।
malethia is offline   Reply With Quote
Old 12-09-2011, 10:54 PM   #26
abhisays
Administrator
 
abhisays's Avatar
 
Join Date: Dec 2009
Location: Bangalore
Posts: 16,772
Rep Power: 137
abhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to abhisays
Default Re: खबर.कॉम

Quote:
Originally Posted by malethia View Post
दिग्विजय सिंह को पागलखाने भेजोः अन्ना



समाजसेवी अन्ना हजारे ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। अपनी टीम के मेंबर अरविंद केजरीवाल पर दिग्विजय के आरोपों से आहत अन्ना हजारे ने उनको एक बार फिर पागलखाने भेजने की सलाह दी है। अन्ना ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और कहा कि वह अच्छे इंसान हैं। अन्ना पहले भी कह चुके हैं कि दिग्विजय सिंह को इलाज के लिए यरवदा के मेंटल हॉस्पिटल भेज देना चाहिए।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को आजमगढ़ में कहा था कि टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरी के नियमों का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने एनजीओ के जरिए करोड़ों रुपये बनाए। यही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा था इनकम टैक्स की तरफ से केजरीवाल को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है।

दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया था। दिग्विजय ने कहा था, ' सरकारी नियम किसी शख्स के लिए इसलिए नहीं बदले जा सकते कि उसने किसी भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी आंदोलन में हिस्सा लिया था। '

अपने ऊपर लगे आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने भी तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार उनपर अनाप-शनाप आरोप लगाना बंद करे। उन्होंने कहा है कि अगर दिग्विजय सिंह सही बोल रहे हैं तो उनपर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाते।

अन्ना के करोडो भारतवासियों के दिल की बात कह दी है..
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum
abhisays is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2011, 01:00 PM   #27
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: खबर.कॉम

रथयात्रा पर भाजपा को समर्थन नहीं -अन्ना हजारे

भ्रष्टाचार के खिलाफ बने माहौल को लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा के जरिए भुनाने में जुटी बीजेपी के मंसूबों पर खुद अन्ना हजारे पानी फेरते दिख रहे हैं। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। अन्ना ने कहा कि बीजेपी अगर भ्रष्टाचार मिटाने के लिए गंभीर है, तो पहले वह जन लोकपाल बिल को पास करवाने में मदद करे। साथ ही अन्ना ने सोनिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को इंदिरा जी से राजनीति सीखने की जरूरत है।

बीजेपी भले ही अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करती रही हो, लेकिन अन्ना आडवाणी की रथयात्रा को समर्थन देने को तैयार नहीं हैं। करप्शन के मुद्दे पर लोगों में राजनीतिक जागरूकता लाने के मकसद से बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी अगले महीने रथयात्रा पर निकलने वाले हैं। बीजेपी यह उम्मीद लगाए बैठी थी कि अन्ना हजारे समर्थन देंगे, लेकिन मंगलवार को उसे निराशा हाथ लगी।

मंगलवार को रालेगण सिद्धि में एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अन्ना ने कहा कि वह बीजेपी की रथयात्रा का समर्थन नहीं करेंगे। उनका कहना था कि अगर बीजेपी वास्तव में करप्शन खत्म करना चाहती है तो पहले अपने शासित राज्यों में लोकायुक्त कानून पास करवाए और संसद में जन लोकपाल बिल को पास करवाने में मदद करे। साथ ही अन्ना ने रथयात्रा के औचित्य पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब देश में इतनी बेरोजगारी और गरीबी है तो इस रथयात्रा का मतलब क्या है?

बातचीत के दौरान अन्ना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को स्वर्गीय इंदिरा गांधी से राजनीति सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन के बिना आप सत्ता हासिल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं के भीतर जब तक सत्ता का अहंकार रहेगा वह देश और गरीबों के हित में काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने नेताओं से राजनीतिक अहंकार त्यागने का आह्वान किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने सोनिया गांधी के खिलाफ अन्ना हजारे के बयान की कड़ी आलोचना की। अल्वी ने कहा कि सोनिया गांधी गरीबों की सबसे बड़ी हितैषी हैं।
malethia is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2011, 01:02 PM   #28
arvind
Banned
 
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0
arvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant future
Default Re: खबर.कॉम

Quote:
Originally Posted by malethia View Post
रथयात्रा पर भाजपा को समर्थन नहीं -अन्ना हजारे

भ्रष्टाचार के खिलाफ बने माहौल को लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा के जरिए भुनाने में जुटी बीजेपी के मंसूबों पर खुद अन्ना हजारे पानी फेरते दिख रहे हैं। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। अन्ना ने कहा कि बीजेपी अगर भ्रष्टाचार मिटाने के लिए गंभीर है, तो पहले वह जन लोकपाल बिल को पास करवाने में मदद करे। साथ ही अन्ना ने सोनिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को इंदिरा जी से राजनीति सीखने की जरूरत है।

बीजेपी भले ही अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करती रही हो, लेकिन अन्ना आडवाणी की रथयात्रा को समर्थन देने को तैयार नहीं हैं। करप्शन के मुद्दे पर लोगों में राजनीतिक जागरूकता लाने के मकसद से बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी अगले महीने रथयात्रा पर निकलने वाले हैं। बीजेपी यह उम्मीद लगाए बैठी थी कि अन्ना हजारे समर्थन देंगे, लेकिन मंगलवार को उसे निराशा हाथ लगी।

मंगलवार को रालेगण सिद्धि में एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अन्ना ने कहा कि वह बीजेपी की रथयात्रा का समर्थन नहीं करेंगे। उनका कहना था कि अगर बीजेपी वास्तव में करप्शन खत्म करना चाहती है तो पहले अपने शासित राज्यों में लोकायुक्त कानून पास करवाए और संसद में जन लोकपाल बिल को पास करवाने में मदद करे। साथ ही अन्ना ने रथयात्रा के औचित्य पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब देश में इतनी बेरोजगारी और गरीबी है तो इस रथयात्रा का मतलब क्या है?

बातचीत के दौरान अन्ना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को स्वर्गीय इंदिरा गांधी से राजनीति सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन के बिना आप सत्ता हासिल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं के भीतर जब तक सत्ता का अहंकार रहेगा वह देश और गरीबों के हित में काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने नेताओं से राजनीतिक अहंकार त्यागने का आह्वान किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने सोनिया गांधी के खिलाफ अन्ना हजारे के बयान की कड़ी आलोचना की। अल्वी ने कहा कि सोनिया गांधी गरीबों की सबसे बड़ी हितैषी हैं।
बहती गंगा में हाथ धोना - ये तो शातिर नेताओ की फितरत है।
arvind is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2011, 01:05 PM   #29
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: खबर.कॉम



20 साल का एक लड़का महीने में दो बार कोलकाता से ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट में मुंबई आता-जाता था। ट्रेन के डिब्बे में अपनी जगह तलाशने के बाद वह अपने 4,000 पान के पत्तों को ताजा रखने का इंतजाम करता था। 30 घंटे के इस सफर के लिए वह कंपार्टमेंट के गंदे टॉयलेट के पास पान के पत्तों का गट्ठर रखता था, ताकि बार-बार पानी डालकर उसे ताजा रखा जा सके। मुंबई से लौटते हुए वह कोलकाता के थोक बाजार में बेचने के लिए खिलौने लाता था। दो बार मुंबई आने-जाने के बाद महीने के अंत में उस लड़के को 200 रुपये का मुनाफा होता था।

इस घटना को तीन दशक बीत चुके हैं। कोलकाता का वह लड़का बड़ा हो चुका है और उसके सपने और भी बड़े। 51 साल के निखिल गांधी आज मर्सिडीज ई सीरीज से घूमते हैं, जो शॉफर ड्रिवेन है। वह मुंबई के पॉश नेपियन सी रोड की एक ऊंची बिल्डिंग में रहते हैं। शहर के रईस लोगों के साथ उनका उठना-बैठना है। दो लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी के मुताबिक गांधी की नेटवर्थ कम से कम 2,500 करोड़ रुपये है। इन कंपनियों में पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग (पहले पिपावाव शिपयार्ड) और एवरॉन एजुकेशन शामिल हैं।

अगर जेपी मॉर्गन की पीई इकाई को उनकी होल्डिंग कंपनी एसकेआईएल इंफ्रास्ट्रक्चर की हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को शामिल किया जाए तो उनकी नेटवर्थ 4 गुना हो जाएगी। गांधी की योजना अगले छह साल में 5 अरब डॉलर निवेश करने की है। इनमें से 1 अरब डॉलर शिपयार्ड एवं डिफेंस कारोबार पर खर्च होंगे। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर एवं शिक्षा कारोबार में 2-2 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। भारतीय और वैश्विक निवेशक गांधी की इस महत्वाकांक्षा के कायल हैं। एसकेआईएल ने जेपी मार्गन की पीई इकाई के साथ 40 करोड़ डॉलर में 18 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का समझौता किया है। यह गैर-बाध्यकारी समझौता है। इस हिसाब से एसकेआईएल का वैल्यूएशन 2.2 अरब डॉलर होता है। इसमें एआईजी की हिस्सेदारी 7 फीसदी, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) के डीन नितिन नोहरिया और एचबीएस के एक सीनियर फेलो मार्क मेलेट्ज की सामूहिक हिस्सेदारी 3 फीसदी है।

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पिपावाव डिफेंस में अल्पमत हिस्सेदारी ली है। मेलेट्ज कहते हैं, 'मैं आंत्रप्रेन्योरियल लीडरशिप की पहचान करने में काफी अच्छा हूं। मैं गांधी की क्षमता से काफी प्रभावित हुआ हूं और इसीलिए मैंने उनकी होल्डिंग कंपनी में निवेश किया है।' मेलेट्ज पिछले छह साल से गांधी को जानते हैं। हालांकि, दौलत और खुशी के बीच संकट की काली छाया भी छिपी है। पिछले पखवाड़े ही गांधी को एक झटका लगा। दरअसल, 15 दिन पहले एवरॉन के संस्थापक को आयकर अधिकारी को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ गांधी एवरॉन में के दूसरे सबसे बड़े हिस्सेदार हैं। हालांकि, इस घोटाले में गांधी की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन इस घटना से एवरॉन और उसके निवेशकों को नुकसान जरूर उठाना पड़ा है।

गांधी ने कहा कि वह इस एजुकेशन फर्म में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गांधी को पहले शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा है। गांधी की कंपनी होराइजन इंफ्रास्ट्रक्चर में ट्रेडिंग पर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने करीब आठ साल तक रोक लगा दी थी। लिस्टिंग एग्रीमेंट का पालन नहीं करने के चलते 2000 से यह पाबंदी लगाई गई थी। सितंबर 2008 में सेबी ने केएलजी कैपिटल सर्विसेज के महत्वपूर्ण अधिकारियों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाया था। रेगुलेटर ने उन पर शेयरों की खरीद-फरोख्त की पाबंदी लगाई थी। इस कंपनी के मालिक भी गांधी ही थे। लिस्टिंग एग्रीमेंट का पालन नहीं होने के लिए गांधी होराइजन के पूर्व प्रमोटर को जिम्मेदार ठहराते हैं, जिनसे उन्होंने यह कंपनी खरीदी थी। हालांकि वह मानते हैं कि इसमें उनकी भी गलती थी। इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों को वह खारिज करते हैं। इसके खिलाफ उन्होंने इस मामले में सिक्योरिटीज एपेलेट ट्राइब्लूनल में सेबी को चुनौती दी थी, जहां उन्हें जीत मिली।
malethia is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2011, 01:10 PM   #30
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 42
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: खबर.कॉम

राखी का प्रपोजल खारिज किया
योग गुरु बाबा रामदेव ने आइटम गर्ल राखी सावंत के शादी के प्रपोजल को खारिज करते हुए उन्हें नसीहत दे डाली। एक टीवी रिऐलिटी शो में पहुंचे बाबा ने कहा कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसका नाम अपनी जुबां पर नहीं लाते।

आपको याद होगा कि जब राखी अपने शो के सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली में आई थीं, तब उन्होंने कहा था कि वह रामदेव को पसंद करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं।

बहुत दिनों से रामदेव इस मामले में कुछ कह नहीं रहे थे। लेकिन रामदेव जब एक शो में पहुंचे तो वह इस सवाल से बच नहीं सके। स्वामी रामदेव ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी शो को प्रमोट करने के लिए किसी संत को टारगेट नहीं करना चाहिए। मुझे कई लोग प्यार करते हैं और मुझे सबसे ज्यादा प्यार करने वाली जनता है।

अब देखना होगा कि स्वामी जी की इस प्रतिक्रिया का जवाब राखी कैसे देती हैं। क्या एक और प्रेस कॉंफ्रेंस के जरिए या फिर सीधे हरिद्वार जाकर।
malethia is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 03:12 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.