12-07-2024, 10:12 AM | #1 |
Diligent Member
|
मन
***** मन का पंछी नभ में विचरे जिसका ओर न छोर कहीं कहीं सूर्य सा चमक रहा है अंधेरा घनघोर कहीं पर्वत सी ऊँचाई इसमें सागर सी गहराई है स्थिर भी रहता है लेकिन मौसम सा हरजाई है बन जाता है फौलादी तो पड़ जाता कमजोर कहीं कहीं सूर्य सा चमक रहा है अंधेरा घनघोर कहीं झंझावातों से लड़ जाता झूम झूम कर गाता है मन धीरज है धारण करता किंतु टूट भी जाता है कहीं व्यथित होकर रोता है बनता हर्षित मोर कहीं कहीं सूर्य सा चमक रहा है अंधेरा घनघोर कहीं मन विचरण करता रहता है महफिल में तन्हाई में मन पर अंकुश रखना मुश्किल बचपन या तरुणाई में तन बूढ़ा हो जाता लेकिन मन पर कोई जोर नहीं कहीं सूर्य सा चमक रहा है अंधेरा घनघोर कहीं यह मन फूलों सा कोमल है काँटों बीच बसेरा है अनगिन सी अभिलाषाओं पर नश्वरता का डेरा है जीवन की उलझन में मन का दब जाता है शोर कहीं कहीं सूर्य सा चमक रहा है अंधेरा घनघोर कहीं गीत- आकाश महेशपुरी दिनांक- 11/07/2024 ◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️ वकील कुशवाहा 'आकाश महेशपुरी' ग्राम- महेशपुर पोस्ट- कुबेरस्थान जनपद- कुशीनगर उत्तर प्रदेश पिन- 274309 मो- 9919080399 |
Bookmarks |
|
|