PDA

View Full Version : रील लाइफ की रियल लाइफ जोड़ियां


Pages : 1 [2]

MissK
25-10-2011, 11:13 PM
मैंने कहीं पढ़ा है की नीतू सिंह का असली नाम सोनिया सिंह है !

मित्र ! नीतू सिंह का असली नाम सोनिया सिंह ही है ! इसीलिए बेबी सोनिया नाम से उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कुछ फ़िल्में की थीं !


हाँ नीतू सिंह का बचपन में नाम सोनिया सिंह था. वैसे मुझे ये जानकारी नहीं थी तो आप दोनों का शुक्रिया इस बात का सूत्र में उल्लेख करने के लिए :)

MissK
31-10-2011, 11:36 PM
सूत्र में अब आता है योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती की जोड़ी का नम्बर....

MissK
31-10-2011, 11:40 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13202&stc=1&d=1320086256

योगिता बाली, जो कि भूतपूर्व अभिनेत्री गीता बाली की भांजी थी, ७० के वर्षों में एक उभरती हुयी कलाकार हुआ करती थीं तथा कई बड़ी बैनरों की फिल्मों में काम कर चुकी थीं वही १९७० के दशक में डिस्को डांसर और अन्य कुछेक हिट फिल्मों के आने के बाद से मिथुन चक्रवर्ती (असली नाम गौरांग चक्रवर्ती) का काफ़ी क्रेज था.

MissK
31-10-2011, 11:41 PM
जिस समय दोनों की मुलाक़ात हुयी उस वक़्त दोनों पहले से ही शादीशुदा थे. एक और योगिता बाली किशोर कुमार के साथ विवाह के बंधन में बंधी हुयी थी वही दूसरी ओर मिथुन चक्रवर्ती एक संघर्षरत अभिनेत्री हेलेना ल्यूक से विवाहित थे. इसलिए अपने समय में योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती का रोमांस काफी विवादास्पद रहा था.

MissK
31-10-2011, 11:42 PM
इनके बीच प्यार की शुरुआत फिल्म ख्वाब के सेट पर हुयी और मिथुन चक्रवर्ती से मिलने के कुछ महीनो बाद ही योगिता बाली, जो पहले से ही अपने वैवाहिक जीवन से ज्यादा खुश नहीं थी, ने किशोर कुमार से तलाक ले लिया. और फिर मिथुन चक्रवर्ती ने भी जल्द ही अपनी पहली पत्नी हेलेना को तलाक दे दिया. हालाँकि दोनों ने अपने प्यार को कानूनी जामा कुछ वर्षों बाद सन १९८२ में ही पहनाया.

MissK
31-10-2011, 11:43 PM
कहा जाता है किशोर कुमार जो योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती के रोमांस से भन्नाए हुए थे ने आने वाले कई वर्षों तक मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मों में उनके के लिए गाना नहीं गाया.

विवाह के बाद योगिता बाली ने कुछ समय और काम करने के उपरांत फिल्मों से संन्यास ले लिया और अपना समय अपने परिवार को दिया. मिथुन चक्रवर्ती ने अपना कैरियर जारी रखा और आने वाले दशकों में कई बुलंदियों को छुआ.

MissK
31-10-2011, 11:45 PM
वैसे तो इनके वैवाहिक जीवन में समस्याओं की अपवाह समय-समय पर आती रही परन्तु योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती के संबंधों में असली परीक्षा की घडी सन १९८४ से १९८७ के बीच तब आई जब तत्कालीन पत्र-पत्रिकाओं में श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के बढ़ते रिश्तों की चर्चा होने लगी. एक फैन पत्रिका ने यहाँ तक दावा किया कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है और उनकी शादी का सर्टिफिकेट भी छाप दिया. हालाँकि तब भी मिथुन चक्रवर्ती, योगिता बाली से तलाक लेने में हिचकिचा रहे थे.

MissK
31-10-2011, 11:46 PM
उस समय की गॉसिप पत्रिकाओं की माने तो एक समय खुद श्रीदेवी ने योगीता बाली से व्यक्तिगत रूप से मिलकर, मिथुन चक्रवर्ती से तलाक ले लेने को कहा था. इसके बाद ऐसी भी ख़बरें आई कि योगिता बाली ने ज्यादा नींद की गोलियाँ खाकर आत्महत्या की कोशिश भी की. इस घटना के बाद मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के संबंधों को विराम मिला.

MissK
31-10-2011, 11:47 PM
इस तूफ़ान के बाद फिर मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के वैवाहिक जीवन में ज्यादा समस्याएं नहीं आई. और आज दोनों के विवाह के करीब तीस साल पूरे हो चुके हैं.

दोनों को चार संताने हुयी. जिनमें तीन संतानें, बेटे मिमोह, रिमोह और नमाशी, उनकी अपनी है, जबकि चौथी संतान, बेटी दिशानी है जिसे उन्होंने गोद लिया है.

MissK
31-10-2011, 11:49 PM
योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती के पारिवारिक जीवन की कुछ तस्वीरें...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13203&stc=1&d=1320086966

MissK
31-10-2011, 11:58 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13204&stc=1&d=1320087044

MissK
01-11-2011, 12:01 AM
एक पुरानी तस्वीर में योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती अपने पुत्र मिमोह और रिमोह के साथ...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13205&stc=1&d=1320087575

MissK
01-11-2011, 12:02 AM
बेटी दिशानी के साथ....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13206&stc=1&d=1320087741

MissK
01-11-2011, 12:04 AM
साथ में की गयी फिल्में....

ख्वाब (१९८०)

उन्नीस-बीस (१९८०)

बेशक (१९८१)

कराटे (१९८३)

आखिरी बदला (१९८९)

MissK
01-11-2011, 12:06 AM
बेशक फिल्म का एक गीत....

SXycx6QsPtc

Sikandar_Khan
01-11-2011, 06:33 AM
इस तूफ़ान के बाद फिर मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के वैवाहिक जीवन में ज्यादा समस्याएं नहीं आई. और आज दोनों के विवाह के करीब तीस साल पूरे हो चुके हैं.

दोनों को चार संताने हुयी. जिनमें तीन संतानें, बेटे मिमोह, रिमोह और नमाशी, उनकी अपनी है, जबकि चौथी संतान, बेटी दिशानी है जिसे उन्होंने गोद लिया है.

काफी दिलचस्प वैवाहिक कहानी है रही मिथुन और योगिता बाली जी की
एक आम इंसान ये सोचता है कि दुःख सिर्फ उसी के हिस्से मे आते हैँ लेकिन इससे कोई भी अछूता नही है फिर चाहे वो कोई राजा हो कोई आम इंसान |

malethia
01-11-2011, 10:15 AM
मैं व्यक्तिगत तौर पर मिट्ठुन चक्रवर्ती की फ़िल्में कम पसंद करता हूँ,लेकिन परिवार,प्यार झुकता नहीं,जल्लाद जैसी कुछ फ़िल्में मुझे पसंद है ,
इसी कारण से मिट्ठुन की पारिवारिक जानकारी मुझे नहीं के बराबर है .........
इस शानदार जानकारी के लिए काम्या जी का आभार ..........

MissK
03-11-2011, 01:40 AM
सूत्र में अब जिक्र एक ऐसी जोड़ी का होगा जो कभी मेन स्ट्रीम अभिनेताओं की कतार में तो नहीं आई फिर भी काफी विवादस्पद थी. ये जोड़ी है अभिनेता विनोद मेहरा और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की.

MissK
03-11-2011, 01:47 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13252&stc=1&d=1320266804

कुछ अन्य जोड़ो की ही तरह बिंदिया गोस्वामी और विनोद मेहरा के बीच भी प्यार उनकी फिल्मों के सेट बीच पनपा. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था और धीरे-धीरे इनकी "ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री", "ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री" में परिवर्तित होती गयी.

MissK
03-11-2011, 01:49 AM
विनोद मेहरा, जिन्हें एक अभिनेता के रूप में काफी विनीत माना जाता था, की निजी जिंदगी कई विवादस्पद अफेयर्स के साये में रही थी. जिस वक्त उनकी और बिंदिया गोस्वामी की मुलाकात हुयी उस वक़्त वो पहले से ही शादी-शुदा थे और इस शादी के पूर्व रेखा और उनके रिश्तों को लेकर कई अपवाहें उड़ी थी. और कुछ ख़बरों के अनुसार दोनों ने चुपचाप शादी भी कर ली थी. परन्तु दोनों कलाकारों ने इस खबर को नकारा और किसी के पास इस शादी का कोई प्रमाण भी नहीं है.

मीना ब्रोका (पहली पत्नी) से उनका विवाह उनकी माँ ने अपनी पसंद से करवाया था और इस विवाह से विनोद मेहरा खुश नहीं थे.शादी के कुछ ही हफ़्तों बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इस बीच बिंदिया गोस्वामी से भी उनकी नजदीकियां बढ़ रही थीं.

MissK
03-11-2011, 01:50 AM
८० के दशक के मध्य में विनोद मेहरा और बिंदिया गोस्वामी ने एक ऐसा कदम उठाया जो उस समय का एक बड़ा स्कैंडल साबित हुआ. शादी के मात्र तीन महीनो बाद विनोद मेहरा अपनी प्रेमिका यानी कि बिंदिया गोस्वामी के साथ घर से भाग गए. बिंदिया गोस्वामी के घरवाले इस बात से नाराज थे कि उनकी बेटी , जो एक उभरती हुयी अभिनेत्री थी, अपने कैरियर को दांव पर लगा कर एक पहले से शादी-शुदा व्यक्ति से विवाह करना चाहती थी. उस वक्त के समाचारों के अनुसार बिंदिया गोस्वामी के भाइयों ने विनोद मेहरा को परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दी थी. घर छोड़ने के बाद दोनों कुछ समय तक होटलों में ही ठहरते रहना पड़ा. एक प्रेस कांफ्रेंस में विनोद मेहरा ने कहा कि मीना ब्रोका से उनकी शादी कभी "शादी" रही ही नहीं.

MissK
03-11-2011, 01:52 AM
अंततः होटल-दर-होटल इसी तरह भटकने के बाद ये जोड़ा घर तब लौटा जब विनोद मेहरा की पहली पत्नी ने उनका घर छोड़ दिया और अपने मायके वापस चली गयीं. लौटने के कुछ समय के अंदर विनोद मेहरा और बिंदिया गोस्वामी परिणय सूत्र में बंध गए. एक ओर जहाँ विनोद मेहरा की माँ इस शादी से नाराज थी वहीँ दूसरी ओर बिंदिया गोस्वामी के घरवाले ये मान रहे थे कि शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली क्यूंकि बिंदिया गैरजिम्मेदार थीं.

MissK
03-11-2011, 01:53 AM
विनोद मेहरा और बिंदिया के विवाह की परिणति सुखद नहीं रही. शादी के कुछ ही वर्षों बाद अचानक बिंदिया गोस्वामी ने कुछ वैसा ही किया जैसा कि उनसे विवाह करने के लिए विनोद मेहरा ने किया था. वे एक दिन घर छोड़ के चली गयीं और पहले से शादीशुदा होते हुए भी, फिल्म निर्माता जे.पी. दत्ता से विवाह कर लिया. विनोद मेहरा ने उनसे वापस लौटने की अपील की परन्तु उसका परिणाम नहीं निकला.. और इस तरह दोनों के सम्बन्ध यही पर खत्म हो गए. इस विवाह से दोनों को कोई संतान नहीं हुयी.

MissK
03-11-2011, 01:54 AM
थोड़े ही सालों के पश्चात विनोद मेहरा ने अपनी तीसरी शादी कर ली. हालाँकि विवाह के कुछ वर्षों बाद दिल का दौरा पड़ने से मात्र ४५ साल की उम्र में, १९९० में उनकी मृत्यु हो गयी. बिंदिया गोस्वामी अभी भी निर्देशक जे.पी. दत्ता से विवाहित हैं और एक सफल गृहिणी के रूप में अपना जीवन बीता रही हैं.

MissK
03-11-2011, 01:56 AM
विनोद मेहरा, बिंदिया गोस्वामी के कुछ पोस्टकार्ड चित्र....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13253&stc=1&d=1320267377

MissK
03-11-2011, 01:57 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13254&stc=1&d=1320267461

MissK
03-11-2011, 01:59 AM
साथ में की गयी फिल्में...

दादा (१९७९)

जानी दुश्मन (१९७९)

टक्कर (१९८०)

सन्नाटा (१९८१)

ये रिश्ता न टूटे (१९८१)

सनसनी-द सेंसेशन (१९८१)

खुद्दार (१९८२)

चोर-पुलिस (१९८३)

मेहंदी (१९८३)

विशाल (१९८७)

MissK
03-11-2011, 02:02 AM
दोनों पर फिल्माया गया एक चर्चित गाना....


WvmNAvTyARY

Sikandar_Khan
03-11-2011, 06:45 AM
सूत्र में अब जिक्र एक ऐसी जोड़ी का होगा जो कभी मेन स्ट्रीम अभिनेताओं की कतार में तो नहीं आई फिर भी काफी विवादस्पद थी. ये जोड़ी है अभिनेता विनोद मेहरा और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की.
:fantastic::fantastic:
काम्या जी
एक और नई जानकारी से रू-ब-रू कराने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया
क्योँकि आजतक मै इस जानकारी से अंजान था |

MissK
03-11-2011, 09:03 PM
:fantastic::fantastic:
काम्या जी
एक और नई जानकारी से रू-ब-रू कराने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया
क्योँकि आजतक मै इस जानकारी से अंजान था |


हाँ इनकी जोड़ी से तो अधिकांश लोग अनजान ही हैं. :)

MissK
04-11-2011, 01:08 AM
सूत्र में अगली जोड़ी अभिनेता आदित्य पंचोली और जानी-मानी अभिनेत्री ज़रीना वहाब की है.

MissK
04-11-2011, 01:19 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13259&stc=1&d=1320351401http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13257&stc=1&d=1320350943

आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब की जोड़ी को हिंदी फिल्म जगत की एक अनोखी जोड़ी कहा जा सकता है. समय-समय पर आने वाली कई समस्याओं के बावजूद दोनों ने आज तक अपनी शादी को बचा के रखा है.

MissK
04-11-2011, 01:20 AM
आदित्य पंचोली, जिनका असली नाम निर्मल पंचोली है, मुंबई में पले-बढे थे जबकि ज़रीना वहाब हैदराबाद से आती है. जिन दिनों दोनों एक दूसरे से मिले, उन दिनों राजश्री प्रोडक्शन की सुपर हिट फिल्म "चितचोर" और अन्य कुछ फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में ज़रीना वहाब की एक अलग पहचान बन चुकी थी. आदित्य पंचोली एक नवोदित अभिनेता थे.

MissK
04-11-2011, 01:21 AM
फिल्म "कलंक का टीका" के सेट पर दोनों साथी कलाकार के रूप में पहली बार एक-दूसरे से मिले और मिलने के सिर्फ २० दिनों बाद ही आपस में शादी करने का फैसला कर लिया. तब लोगों ने यही कहा कि ये शादी ६-७ महीनों से ज्यादा नहीं चलने वाली. खासकर ऐसा अनुमान इसलिए भी लगाया जा रहा था क्यूंकि आदित्य पंचोली की उम्र महज २१ साल थी और ज़रीना वहाब उम्र में उनसे चार साल बड़ी भी थीं.

विवाह के बाद ज़रीना वहाब ने धीरे-धीरे फिल्मों में अपनी सक्रियता कम कर दी. आदित्य पंचोली ने फिल्मों में काम जारी रखा परन्तु उन्होंने अपने कैरियर में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं की.

MissK
04-11-2011, 01:22 AM
हालाँकि अपने विवाह की अवधि के बारे में दोनों ने लोगों की बातों को गलत साबित किया लेकिन उनका वैवाहिक रिश्ता हमेशा आदित्य पंचोली की वजह से समाचारों और फिल्म पत्रिकाओं के गॉसिप पन्नों पर चर्चा का विषय बनता रहा. शादी शुदा होने के बावजूद आदित्य पंचोली के अन्य महिलाओं से अफेयर की बातें समय-समय पर आती रही.

MissK
04-11-2011, 01:23 AM
उनका पहला बड़ा और सीरियस अफेयर एक अन्य अभिनेत्री पूजा बेदी से चला जिनके साथ वो लिव-इन-रिलेशनशिप में भी काफी समय तक रहे. इस बात को उनके द्वारा कभी छुपाने की कोशिश नहीं की गयी. इस अफेयर की जानकारी होते हुए भी ज़रीना वहाब ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी. जल्द ही पूजा बेदी और आदित्य पंचोली का रिश्ता खत्म हो गया और आदित्य पंचोली ज़रीना वहाब के पास लौट आये.

MissK
04-11-2011, 01:24 AM
इस अफेयर के बाद दूसरा बड़ा अफेयर दोनों की शादी-शुदा जिंदगी में आजकल की एक अभिनेत्री कंगना राणावत के रूप में आया. आदित्य पंचोली फिल्म जगत में कंगना राणावत के मेंटर की भूमिका निभा रहे थे और इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी. इस मामले में भी ज़रीना वहाब ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दिखाई. तीन सालों तक चले इस अफेयर के बाद कंगना राणावत और आदित्य पंचोली की नजदीकियां खत्म हो गयी और एक बार फिर वो अपनी पत्नी के पास लौट आये.

MissK
04-11-2011, 01:25 AM
इस शादी से दोनों को बेटी सना और बेटे सूरज के रूप में दो संताने हुयी. जहाँ तक जानकारी हैं दोनों में से किसी ने अभी तक फिल्मों में हाथ नहीं आजमाया है.

आज दोनों के विवाह को २५ साल से ऊपर हो चुके हैं. ज़रीना वहाब के अनुसार उनका रिश्ता इतना लंबा इसलिए चल पाया क्यूंकि आदित्य पंचोली दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्होंने कभी उनसे अपने विवाहेतर संबंधों के बारे में झूठ नहीं बोला वही आदित्य पंचोली के शब्दों में उनकी शादी के बचे रहने का श्रेय ज़रीना वहाब को जाता है जो उन्हें अच्छे से समझती हैं और उनके द्वारा की गयी गलतियाँ माफ कर देती हैं.

MissK
04-11-2011, 01:27 AM
साथ में की गयी फिल्में...

कलंक का टीका (१९८६)

MissK
04-11-2011, 01:31 AM
दोनों की कुछ पारिवारिक तस्वीरें...


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13260&stc=1&d=1320352174 अपने बेटे और बेटी के साथ एक पुरानी तस्वीर में आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब.

MissK
04-11-2011, 01:34 AM
हाल के दिनों में स्टूडियो इटली के उदघाटन समारोह में ली गयी इस जोड़ी की एक तस्वीर...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13261&stc=1&d=1320352354

MissK
04-11-2011, 01:35 AM
पुत्री सना के साथ...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13262&stc=1&d=1320352497

MissK
04-11-2011, 01:36 AM
अपनी बेटी और बेटे सूरज के साथ आदित्य पंचोली...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13263&stc=1&d=1320352497

Sikandar_Khan
04-11-2011, 07:16 AM
इस अफेयर के बाद दूसरा बड़ा अफेयर दोनों की शादी-शुदा जिंदगी में आजकल की एक अभिनेत्री कंगना राणावत के रूप में आया. आदित्य पंचोली फिल्म जगत में कंगना राणावत के मेंटर की भूमिका निभा रहे थे और इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी. इस मामले में भी ज़रीना वहाब ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दिखाई. तीन सालों तक चले इस अफेयर के बाद कंगना राणावत और आदित्य पंचोली की नजदीकियां खत्म हो गयी और एक बार फिर वो अपनी पत्नी के पास लौट आये.

काम्या जी अभी और कितने राज खुलेँगे मै तो हैरान हूँ ये सब पढ़कर ! लेकिन यहाँ पर एक बात लिखना चाहूँगा कि रिश्तोँ मे विश्वाश होना बहुत जरूरी है वर्ना इतने अफेयर होने के बाद आज ये जोड़ी अपना वैवाहिक जीवन 25 साल नही पूरे कर सकती थी |

malethia
04-11-2011, 11:16 AM
मैं इस जोड़ी के बारे में आज तक हैरान हूँ की क्यूँ जरीना जैसी सफल अभिनेत्री ने एक असफल कलाकार से शादी की,
लेकिन मेरा ये भी मानना है की जोडियाँ हमेशा ऊपर से ही बनकर ही आती है .........

MissK
04-11-2011, 07:05 PM
काम्या जी अभी और कितने राज खुलेँगे मै तो हैरान हूँ ये सब पढ़कर ! लेकिन यहाँ पर एक बात लिखना चाहूँगा कि रिश्तोँ मे विश्वाश होना बहुत जरूरी है वर्ना इतने अफेयर होने के बाद आज ये जोड़ी अपना वैवाहिक जीवन 25 साल नही पूरे कर सकती थी |

जी हाँ किसी भी रिश्ते में विश्वास का होना बहुत जरुरी है परन्तु एक और चीज जो होनी चाहिए वो है गलतियों से सबक लेने और उन्हें न दोहराने की क्षमता...

मैं इस जोड़ी के बारे में आज तक हैरान हूँ की क्यूँ जरीना जैसी सफल अभिनेत्री ने एक असफल कलाकार से शादी की,
लेकिन मेरा ये भी मानना है की जोडियाँ हमेशा ऊपर से ही बनकर ही आती है .........

जी हाँ वाकई ये हैरानी की ही बात है..परन्तु शायद पर्सनल लेवल पर दोनों कलाकारों में ज्यादा सामंजस्य हो. :) वैसे मुझे तो इनका रिश्ता एक माँ और उसके बिगडेल बेटे जैसे ज्यादा लगता है. :giggle:पर इसमें कोई शक नहीं की ज़रीना वहाब एक काफ़ी परिपक्व और सभ्रांत महिला हैं...

MissK
04-11-2011, 07:30 PM
अगली जोड़ी है सारिका और कमल हसन की...

MissK
04-11-2011, 07:33 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13281&stc=1&d=1320417098http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13282&stc=1&d=1320417098

८० के दशक के मध्य में कमल हसन और सारिका के रिश्तों की शुरुआत हुयी थी और इनके सम्बन्ध भारतीय दृष्टिकोण से काफ़ी विवादास्पद कहे जा सकते हैं.

MissK
04-11-2011, 07:39 PM
सारिका फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में पहले से स्थापित थी और बाद में कई सारी हिंदी फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभा कर एक अभिनेत्री के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी थी. कमल हसन जो कि तमिल फिल्मों के एक सुपरस्टार हुआ करते थे, ने उन दिनों हिंदी फिल्म जगत में काम करना शुरू किया था और एक दूजे के लिए, सदमा, सागर जैसी कई सफल फिल्मों के बाद एक जाना-माना चेहरा बन चुके थे. दोनों कलाकारों के बीच ये समानता थी कि दोनों ने बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में आगमन किया था और इस वजह से दोनों ही अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाए थे.

MissK
04-11-2011, 07:40 PM
सन १९८५/८६ के मध्य दोनों की मुलाकात हुयी. उस समय कमल हसन एक दक्षिण भारतीय नृत्यांगना वाणी गणपति से विवाहित थे. सारिका और अपने संबंधों को उन्होंने तब सार्वजानिक नहीं किया था पर दोनों की नजदीकियों के बारे में थोड़ी-बहुत चर्चाएँ थीं. इन दोनों के संबंधों की बात तब सार्वजानिक हुयी जब १९८६ में कमल हसन ने ये घोषणा की कि सारिका उनके विवाहेतर संबंधों की वजह से गर्भवती हैं और जल्द ही उनकी एक संतान होने वाली है. इस खबर के उजागर होने के बाद उनकी पत्नी वाणी ने उन्हें तलाक दे कर अपने १० वर्षों के वैवाहिक जीवन का अंत करने में देर नहीं लगायी.

MissK
04-11-2011, 07:41 PM
पहली पत्नी से तलाक हो जाने के बाद कमल हसन और सारिका एक साथ रहने लगे लेकिन शादी कर के नहीं बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप में. दोनों ने विवाह का फैसला ५-६ वर्षों के पश्चात अपनी दूसरी संतान के जन्म लेने के बाद किया. कमल हसन के अनुसार उन्हें विवाह संस्था, धर्म के ही सामान एक थोपी हुयी व्यवस्था लगती है और शादी उन्होंने सिर्फ अपने जीवन में आई हुयी महिलाओं को खुश करने के लिए किया. सन १९९१ में दोनों ने आख़िरकार अपने संबंधो को विवाह कर के कानूनी रूप दिया.

MissK
04-11-2011, 07:51 PM
कमल हसन और सारिका के विवाह की कुछ तस्वीरें...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13283&stc=1&d=1320418254

MissK
04-11-2011, 07:52 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13284&stc=1&d=1320418334

MissK
04-11-2011, 07:54 PM
शादी के बाद परिवार की वजह से सारिका ने अपने कैरियर को तिलांजलि देते हुए फिल्मों को अलविदा कह दिया और बाद में कमल हसन की कुछ फिल्मों के लिए कास्ट्यूम डिजाइनर के रूप में काम किया. कमल हसन ने विवाह के बाद भी फिल्मों में अपनी सफलता का दौर जारी रखा और कई प्रयोगधर्मी फिल्मों में भी काम किया.

MissK
04-11-2011, 07:55 PM
इस विवाह के ज्यादा समय तक चलने की उम्मीद लोगों ने की थी क्यूंकि दोनों साथ में कई वर्षों तक रह चुके थे और परिवार भी बसा चुके थे. इनके विवाह के कुछ वर्ष तो खुशहाल रहे पर जल्द ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी. कमल हसन के अन्य अभिनेत्रियों से विवाहेतर सम्बन्ध इसकी मुख्य वजह थी. खासकर सिमरन नामक तमिल फिल्मों की एक अभिनेत्री से उनके रिश्ते काफी आगे बढ़ गए थे. संयोगवश अपने से २२ साल छोटी सिमरन के साथ कमल हसन के रिश्तों की बात सार्वजानिक होने के कुछ ही महीनों बाद सारिका के साथ अपने घर के टैरेस से गिरने की दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना को पत्र-पत्रिकाओं ने सारिका द्वारा आत्महत्या के प्रयास के रूप में प्रचारित किया गया. इस घटनाक्रम के बाद जब सारिका का अस्पताल में इलाज़ चल रहा था तब कमल हसन उनसे मिलने सिर्फ एक ही बार वहां पहुंचे.

MissK
04-11-2011, 07:56 PM
सन २००२ में उनके रिश्तों में खटास होने की बातों पर तब विराम लगा जब इस जोड़ी ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी और अलग-अलग रहने लगे.

अपने संबंधो से उन्हें दो बेटियां हुयीं. बड़ी बेटी श्रुति हसन फिल्मों में प्रवेश कर चुकी हैं और छोटी बेटी अक्षरा हसन भी जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करेंगी.

MissK
04-11-2011, 07:57 PM
तलाक के बाद सारिका ने अभिनय की दुनिया में फिर से क़दम रखा और सन २००५ में अपनी फिल्म परजानिया के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. कमल हसन और सिमरन का अफेयर जल्द ही ख़त्म हो गया. अब कमल हसन एक अन्य पूर्व दक्षिण भारतीय अभिनेत्री गौतमी के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं.

MissK
04-11-2011, 07:58 PM
साथ में की गयी फिल्में....

करिश्मा (१९८४)

राज तिलक (१९८४)

MissK
04-11-2011, 08:00 PM
सारिका और कमल हसन के वैवाहिक जीवन की कुछ तस्वीरें...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13285&stc=1&d=1320418816

MissK
04-11-2011, 08:03 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13286&stc=1&d=1320418960

MissK
04-11-2011, 08:05 PM
बेटी अक्षरा हसन के साथ इमरान खान की रिसेप्शन पार्टी में सारिका...

http://4.bp.blogspot.com/_ptFVUqqUjVM/TVAESfvs63I/AAAAAAAAKSU/RNWm5ph3hp4/s1600/Akshara_Haasan_Sarika_Imran_Reception.JPG

MissK
04-11-2011, 08:07 PM
अपनी बेटियों श्रुति हसन और अक्षरा हसन के साथ कमल हसन, साथ में उनकी पार्टनर और उनकी पुत्री ...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13287&stc=1&d=1320419181

MissK
04-11-2011, 08:14 PM
सारिका और कमल हसन के ऊपर फिल्माया गया फिल्म राजतिलक का एक गाना.....

FNbJ5auECvI&feature=related

Sikandar_Khan
05-11-2011, 04:10 AM
जी हाँ किसी भी रिश्ते में विश्वास का होना बहुत जरुरी है परन्तु एक और चीज जो होनी चाहिए वो है गलतियों से सबक लेने और उन्हें न दोहराने की क्षमता...



जी हाँ वाकई ये हैरानी की ही बात है..परन्तु शायद पर्सनल लेवल पर दोनों कलाकारों में ज्यादा सामंजस्य हो. :) वैसे मुझे तो इनका रिश्ता एक माँ और उसके बिगडेल बेटे जैसे ज्यादा लगता है. :giggle:पर इसमें कोई शक नहीं की ज़रीना वहाब एक काफ़ी परिपक्व और सभ्रांत महिला हैं...
बिल्कुल सही कहा आपने हमेँ अपनी पुरानी गलतियोँ से सबक लेकर जिँदगी ऐसे बितानी चाहिए की दुबारा वो हालात न बनेँ |
यानि आपकी बात का एक निचोड़ निकला की शादी हमेशा तर्जुबेकार और अपने से उम्र बड़ी महिला से करना चाहिए |

MissK
05-11-2011, 01:47 PM
बिल्कुल सही कहा आपने हमेँ अपनी पुरानी गलतियोँ से सबक लेकर जिँदगी ऐसे बितानी चाहिए की दुबारा वो हालात न बनेँ |
यानि आपकी बात का एक निचोड़ निकला की शादी हमेशा तर्जुबेकार और अपने से उम्र बड़ी महिला से करना चाहिए |

हाहा हाँ खासकर उस स्थिति में जब आप एक गैरजिम्मेदार और बेपरवाह इंसान हों :giggle:

Sikandar_Khan
05-11-2011, 02:25 PM
हाहा हाँ खासकर उस स्थिति में जब आप एक गैरजिम्मेदार और बेपरवाह इंसान हों :giggle:

लेकिन मै लापरवाह और गैरजिम्मेदार नही हूँ |

MissK
09-11-2011, 10:30 PM
सूत्र में अब जीनत अमान और मजहर खान की जोड़ी, जिसके बारे में पहले लिखना भूल गयी थी, का जिक्र करने वाली हूँ. वैसे तो जीनत अमान की एक अन्य अभिनेता संजय खान से भी विवाह की बात जानी-मानी है परन्तु मैं उन दोनों की जोड़ी का जिक्र दो वजहों से नहीं करने वाली, पहली ये कि शादी ब-मुश्किल कुछ हफ्ते ही चल पायी, दूसरी, संजय खान ने कभी जीनत अमान से शादी की बात सार्वजानिक रूप से नहीं स्वीकारी.

MissK
09-11-2011, 10:37 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13532&stc=1&d=1320863648http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13533&stc=1&d=1320863648

जीनत अमान की शादी ने लोगों को काफी चौंकाया था क्यूंकि जब दोनों ने शादी की थी उस वक़्त जीनत अमान की गिनती बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में होती थी और मज़हर खान की पहचान, प्रतिभाशाली होने के बावजूद, एक छोटे-मोटे अभिनेता के रूप में होती थी.

MissK
09-11-2011, 10:38 PM
दोनों के सम्बन्ध शुरू से ही तनावपूर्ण रहे थे. यहाँ तक कि डेटिंग के दौरान भी उनके बीच लडाई-झगडे और तनातनी की बातें तब के समाचार पत्र-पत्रिकाओं में आती रहती थीं. एक बार, सन १९८५ में जब जीनत अमान और मज़हर खान सिंगापुर में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में थे, तब उन दोनों के बीच जबरदस्त झगडा हुआ और जीनत अमान शूटिंग छोड़ के चली गयीं.

MissK
09-11-2011, 10:39 PM
अगले दिन मज़हर खान ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए उन्हें मना लिया और उनसे विवाह का आग्रह किया जिसे जीनत अमान ने स्वीकार कर लिया. मजहर खान ने पहले से ही निकाह पढ़ने हेतु मौलवी का इंतज़ाम कर रखा था ताकि जीनत अमान के विचार बदलने से पहले ही दोनों की शादी हो जाए. इस प्रकार दोनों उसी दिन परिणय सूत्र में बंध गए. शादी का पता लोगो को इसके एक दिन बाद ही लगा और अचानक से हुयी इस शादी ने लोगों को काफी आश्चर्यचकित किया.

MissK
09-11-2011, 10:40 PM
शादी के बाद भी दोनों के संबंधो में किसी प्रकार की स्थिरता या शांति नहीं आई और डेटिंग के दिनों जैसे झगडे आये दिन होते ही रहे. शादी के कुछ वर्षों बाद अंततः जीनत अमान अपनी समस्याग्रस्त शादी के बारे में सार्वजनिक रूप से मुखर से हुयी और मजहर खान पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. ऐसा लग रहा था कि दोनों के सम्बन्ध अब टूटने ही वाले हैं. जीनत अमान ने मजहर खान से तलाक की अर्जी भी दे दी थी.

MissK
09-11-2011, 10:42 PM
हालाँकि इस घटना के कुछ ही समय बाद, मजहर खान को गुर्दे का कैंसर होने की खबर आई. उस कठिन वक्त में जीनत अमान ने अपने रिश्तों की तल्खियाँ दर-किनार करते हुए मजहर खान की बीमारी के इलाज़ का ज़िम्मा संभाल लिया. ऐसा कहा जाता है कि जीनत अमान ने लगभग अपनी सारी सम्पति मजहर खान के इलाज में खर्च कर डाली और वह उस समय आर्थिक रूप लगभग दिवालिया हो गयीं थीं. परन्तु, इन सब का कोई फायदा नहीं हुआ और आख़िरकार सन १९८८ में कैंसर से मजहर खान की मृत्यु मात्र ४५ साल की आयु में हो गयी. इस प्रकार दोनों के संबंधो को यही पर विराम लग गया.

MissK
09-11-2011, 10:43 PM
इस विवाह से जीनत अमान और मजहर खान को दो संताने हुयी. मजहर खान कि मृत्यु के बाद अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर जीनत अमान और उनके ससुराल वालों के बीच में लंबा मुकादमा चला और काफ़ी सालों बाद जा कर उन्हें उनकी कस्टडी मिल पाई.

जीनत अमान ने दोबारा विवाह नहीं किया और अब वह मुंबई में अपने बेटों अज़ान और ज़हान के साथ एक शांतिपूर्ण जीवन बीता रही हैं.

MissK
09-11-2011, 10:44 PM
साथ में की गयी फिल्में...

अमीर आदमी गरीब आदमी (१९८५)

भवानी जंक्शन (१९८५)

सोहनी महिवाल (१९८५)

वीमेन (१९८६)

MissK
09-11-2011, 10:47 PM
विवाह के दौरान कि दोनों की कुछ तस्वीरें...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13534&stc=1&d=1320864448

MissK
09-11-2011, 10:48 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13535&stc=1&d=1320864507

MissK
09-11-2011, 10:51 PM
एक पत्रिका के विज्ञापन पृष्ठ पर दोनों...
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13536&stc=1&d=1320864649

MissK
09-11-2011, 10:53 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13537&stc=1&d=1320864798

MissK
09-11-2011, 10:55 PM
एक फ़िल्मी पत्रिका के आर्टिकल में....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13538&stc=1&d=1320864880

Sikandar_Khan
11-11-2011, 06:37 AM
काम्या जी
आपके इस सूत्र से मुझे कुछ ऐसी नई और अनोखी जानकारियाँ मिली हैँ जिनसे शायद मै अन्जान रह जाता |
ऐसे सूत्र के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया |:thanks:

MissK
17-11-2011, 04:05 PM
सूत्र की अगली जोड़ी है जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की...

arvind
17-11-2011, 04:06 PM
सूत्र की अगली जोड़ी है जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की...
इसके बाद.... सैफ आली खान और करीना कपूर......

MissK
17-11-2011, 04:09 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13819&stc=1&d=1321531665

१९९० के शुरुआती वर्षों में सैफ अली खान और अमृता सिंह द्वारा लिया गया विवाह का निर्णय, लोगों को काफी चौंकाने वाला निर्णय था. उस समय सैफ अली खान की आयु महज २१ साल की थी और विदेश में पढाई पूरी कर, देश वापस लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने कैरियर का बस आगाज ही किया था. अमृता सिंह उस समय की प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं जिन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काफी हिट फिल्में दी थीं.

MissK
17-11-2011, 04:10 PM
इसके बाद.... सैफ आली खान और करीना कपूर......

इसके लिए तो शायद अगले साल फरवरी तक रुकना पड़े :giggle:

MissK
17-11-2011, 04:12 PM
सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाक़ात, सैफ अली खान की एक फिल्म के मुहूर्त के उपलक्ष्य में दी गयी पार्टी में हुयी थी. दोनों के बीच तुरंत ही एक केमिस्ट्री बन गयी थी. इस मुलाक़ात के बाद भी दोनों की और मुलाकातें हुयीं और दोनों का एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ता गया. हालाँकि अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर था. अमृता सिंह उनसे पूरे १२ साल बड़ी थीं.

MissK
17-11-2011, 04:13 PM
एक दिन अमृता सिंह ने सैफ अली खान को अपने घर पर आने का निमंत्रण दिया और सैफ अली खान के शब्दों में "उसके बाद वे कभी वापस नहीं गए." दोनों ने विवाह का मन मना लिया था. परन्तु चूँकि इस जोड़े को आपस में मिले हुए ज्यादा वक़्त नहीं हुआ था और फिर अमृता सिंह उम्र में सैफ अली खान से काफी बड़ी भी थीं उन्हें लगा कि उनके विवाह को दोनों के परिवार वाले स्वीकार नहीं करेंगे इसी वजह से दोनों ने किसी को न बताते हुए गुपचुप शादी करने का फैसला कर लिया.

MissK
17-11-2011, 04:15 PM
फिर अक्तूबर १९९१ में एक दिन, एक मित्र के यहाँ मौलवी का इंतज़ाम कर के दोनों इस्लामिक तरीके से परिणय सूत्र में बंध गए. घरवालों को इस शादी के बारे में, दोनों का बाद में बताने का इरादा था लेकिन मीडिया को पहले ही इस शादी की सूचना मिल गयी थी और तब की पत्र-पत्रिकाओं में इनकी शादी की खबर छप गयी.

MissK
17-11-2011, 04:16 PM
इस विवाह की एक तस्वीर....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13820&stc=1&d=1321532149

MissK
17-11-2011, 04:18 PM
इस विवाह से सैफ अली खान के माता-पिता यानि कि शर्मीला टैगोर और नवाब पटौदी, ज्यादा खुश नहीं थे क्यूंकि उनकी नजर में सैफ अली खान उस वक़्त इतना बड़ा फैसला लेने के लिए बहुत कम उम्र और कम अनुभवी थे. पर उन्होंने अमृता सिंह को अपनी बहु के रूप में स्वीकार लिया. लोगों का मानना था कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की ये "मिस मैच" शादी ज्यादा से ज्यादा एक साल टिकेगी.

विवाह के पश्चात एक-दो सालों तक फिल्म जगत में सक्रीय रहने के बाद अमृता सिंह ने परिवार के लिए अपने कैरियर को तिलांजलि दे दी. वही सैफ अली खान ने अपना फ़िल्मी कैरियर प्रारंभ किया हालाँकि उन्हें शुरूआती दिनों में कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी.

MissK
17-11-2011, 04:18 PM
इस जोड़ी ने करीब १३ साल एक साथ गुजारे और काफी समय तक दोनों के वैवाहिक जीवन को फ़िल्मी सर्किल में आदर्श माना जाता था. परन्तु सन २००३-२००४ में अचानक दोनों के रिश्तों की समाप्ति की खबरें आने लगीं. उस समय सैफ अली खान की एक विदेशी मॉडल/अभिनेत्री,रोजा, से अफेयर की खबरें भी आम हो रही थीं. इन खबरों के बीच अमृता सिंह और सैफ अली खान ने अंततः २००४ में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दे दी और अलग हो गए.

MissK
17-11-2011, 04:20 PM
अपनी शादी से दोनों को दो बच्चे हुए जिनमें बेटी सारा बड़ी, और बेटे इब्राहीम, छोटी संतान हैं. अपने बच्चों कि कस्टडी अमृता सिंह को मिली हुयी है.

इस तलाक के बाद अमृता सिंह ने फिर से अपने अभिनय करियर को आगे बढाया वही सैफ अली खान ने भी अपने करियर में सफलता का सिलसिला जारी रखा है.

आज तलाक के बावजूद भी दोनों के रिश्ते में खटास नहीं है और अमृता सिंह और सैफ अली खान एक सौहार्दपूर्ण दोस्ती का रिश्ता बनाये हुए है.

MissK
17-11-2011, 04:26 PM
दोनों के पारिवारिक जीवन की कुछ तस्वीरें...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13821&stc=1&d=1321532647एक टॉक शो (रांदे -वू विथ सिमी गरेवाल) में...

MissK
17-11-2011, 04:28 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13822&stc=1&d=1321532871

arvind
17-11-2011, 04:29 PM
आज तलाक के बावजूद भी दोनों के रिश्ते में खटास नहीं है और अमृता सिंह और सैफ अली खान एक सौहार्दपूर्ण दोस्ती का रिश्ता बनाये हुए है.
ये एक बहुत बड़ी बात है।

MissK
17-11-2011, 04:29 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13823&stc=1&d=1321532871

बेटी सारा के साथ ये जोड़ा...

MissK
17-11-2011, 04:32 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13824&stc=1&d=1321533064 एक पारिवारिक तस्वीर में सैफ अली खान और अमृता सिंह अपनी पुत्री सारा और पुत्र इब्राहीम के साथ...

MissK
17-11-2011, 04:42 PM
अब एक और प्रसिद्ध जोड़ी का जिक्र करने वाली हूँ जो है काजोल और अजय देवगन की.

MissK
17-11-2011, 04:44 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13825&stc=1&d=1321533812

अजय देवगन (असली नाम विशाल देवगन) और काजोल की जोड़ी वर्तमान समय की एक सुप्रसिद्ध जोड़ी है और इन्हें हम बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी कह सकते हैं जो अंग्रेजी कहावत "opposite attracts" का एक उदाहरण पेश करती है.

MissK
17-11-2011, 04:46 PM
फ़िल्मी, पर अपेक्षाकृत साधारण परिवार से आये अजय देवगन बॉलीवुड में एक धीर-गंभीर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं वही काजोल एक सुस्थापित फ़िल्मी परिवार से आती थी और उनकी छवि एक चुलबुली अभिनेत्री के रूप में थी. एक ओर अजय देवगन ने फिल्म जगत में फिल्म फूल और कांटे की अपार सफलता के बाद अपनी छवि एक एक्शन हीरो की बनाई थी तो दूसरी ओर बाज़ीगर, करण अर्जुन जैसी कुछ सुपर हिट फिल्मों के बाद काजोल नैसर्गिक अभिनेत्री के रूप में, दर्शकों की चहेती बन चुकी थी.

MissK
17-11-2011, 04:47 PM
दोनों की पहली मुलाक़ात सन १९९४/९५ में सह-कलाकारों के रूप में फिल्म हलचल के सेट पर हुयी थी. एक इंटरव्यू में अजय देवगन और काजोल ने बताया था कि इस पहली मुलाक़ात में दोनों ने ही एक-दूसरे को नापसंद किया था. जहाँ काजोल को शांत और चुप्पे स्वाभाव के अजय देवगन घमंडी लगे थे वही अजय देवगन को वो हद से ज्यादा बातूनी लगी थीं. परन्तु फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच आकर्षण पनपा और बाद में साथ में की गयी कुछ अन्य फिल्मों के सेट पर धीरे-धीरे प्यार में परिवर्तित होता गया.

MissK
17-11-2011, 04:49 PM
हालाँकि दोनों कलाकारों ने कभी सार्वजानिक रूप से अपने संबंधों की घोषणा नहीं की. दोनों के संबंधो के बारे में कई अटकले लगायी जाती थीं. सार्वजनिक रूप से बस एक बार काजोल ने इशारों-इशारों में अपने और अजय देवगन के रिश्तों को स्वीकारा था जब फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के लिए मिले फिल्म फेयर अवार्ड को लेते हुए उन्होंने उसे एक ऐसे शख्स को समर्पित किया था जो उस वक़्त दार्जलिंग में शूटिंग कर रहा था..जो कि अजय देवगन थे!

MissK
17-11-2011, 04:50 PM
करीब ३-४ साल चले इस रोमांस के बाद अजय देवगन और काजोल ने विवाह का फैसला कर ही लिया परन्तु वे इस विवाह को सार्वजानिक समारोह के तौर पर नहीं बल्कि निजी तौर पर करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने शादी सम्बंधित तिथि, तैयारियों इत्यादि को मीडिया से छुपाये ही रखा. २४ फरवरी १९९९ का दिन दोनों ने अपनी शादी के लिए निश्चित किया था. ये शादी मुंबई के एक गुरूद्वारे में होने वाली थी लेकिन एक समाचार पत्र में इस विवाह स्थल के बारे में पहले ही समाचार छाप दिया गया जिसकी वजह से अंततः शादी अजय देवगन के घर से हुयी.

MissK
17-11-2011, 04:52 PM
काजोल और अजय देवगन के विवाह की कुछ तस्वीरें....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13826&stc=1&d=1321534297

MissK
17-11-2011, 04:52 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13827&stc=1&d=1321534297

MissK
17-11-2011, 04:53 PM
विवाह के बाद खबरें थीं कि अजय देवगन और उनके परिवार वाले चाहते थे कि काजोल अपना फ़िल्मी कैरियर छोड़ दें. काजोल ने भी विवाह के बाद कोई नयी फिल्म साईन नहीं की वैसे अजय देवगन के अनुसार उन्होंने कभी काजोल पर ऐसा करने का दबाव नहीं डाला. शादी के करीब एक साल बाद काजोल ने अजय देवगन की होम प्रोडकशन की फिल्म राजू चाचा के साथ फिल्म जगत में वापसी की और उसके बाद से समय-समय पर बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति वे दर्शाती रहीं हैं. अजय देवगन ने भी अपने फिल्म कैरियर में उड़ान जारी रखी हुयी है और एक सशक्त अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

MissK
17-11-2011, 04:55 PM
इस शादी से दोनों को दो संताने हैं. २००३ में बेटी निशा का जन्म हुआ और २०१० में बेटे युग का.

अभी के समय में अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को विवादों से दूर, एक सफल और आदर्श दम्पति के रूप में जाना जाता है.

MissK
17-11-2011, 04:57 PM
साथ में की गयी फिल्में....

हलचल (१९९५)

गुंडाराज (१९९५)

इश्क (१९९७)

प्यार तो होना ही था (१९९८)

दिल क्या करे (१९९९)

राजू चाचा (२०००)

यू, मी और हम (२००८)

टूनपूर का सुपर हीरो (२०१०)

MissK
17-11-2011, 05:05 PM
अजय देवगन और काजोल की कुछ तस्वीरें...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13828&stc=1&d=1321535094

MissK
17-11-2011, 05:08 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13829&stc=1&d=1321535094

MissK
17-11-2011, 05:11 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13830&stc=1&d=1321535094 काजोल, अजय देवगन की एक पारिवारिक तस्वीर, साथ में काजोल की माँ तनूजा और बहन तनिषा.

MissK
17-11-2011, 05:13 PM
पा फिल्म के प्रीमियर पर अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय और अभिषेक बच्चन के साथ ये जोड़ा...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13831&stc=1&d=1321535094

MissK
17-11-2011, 05:15 PM
अजय देवगन और काजोल पर फिल्माया गया फिल्म प्यार तो होना ही था का शीर्षक गीत....

NHtV4SbHlyg