PDA

View Full Version : Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)


Pages : 1 2 [3] 4 5 6

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:10 PM
सिनेमा से आजिज़ आकर बनाई फिल्म
मणिरत्नम ने किताब में किया खुलासा

कोलकाता। रोजा, बांबे और दिल से जैसी कालजयी फिल्में बनाने वाले नामचीन फिल्मकार मणिरत्नम ने कहा है कि करीब 35 साल पहले एक शीर्ष बिजनेस स्कूल से एमबीए करने के बाद वह प्रबंधन सहालकार के रूप में अच्छा धन अर्जित कर रहे थे और बेहतर जीवन गुजार रहे थे और यह संयोग ही था कि वे अचानक फिल्म उद्योग से जुड़ गए। रत्नम ने अपनी नई किताब में कहा कि फिल्मों में आना एक संयोग था। फिल्मों में मेरी रुचि थी, लेकिन सिर्फ दर्शक की हैसियत से और मैंने कभी नहीं सोचा था, कि मैं फिल्मों में अपना कॅरियर बनाउंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बैठ कर लिखूंगा और वास्तव में फिल्में निर्देशित करूंगा, लेकिन फिल्मों के निम्न स्तर ने मुझे इस राह पर मोड़ दिया। यह किताब फिल्म समीक्षक भारद्वाज रंगन और फिल्म निर्माता मणि रत्नम के विभिन्न साक्षात्कारों पर आधारित है। किताब का प्रकाशन पेंगुइन ने किया है। इस किताब में इस बात का विस्तार से वर्णन है कि कैसे एक अल्पभाषी और संकोची व्यक्ति हिन्दी और तमिल फिल्मों के निर्माण की ओर मुड़ गया। सत्तर के दशक में रत्नम तमिल सिनेमा के निम्न स्तर को देखकर आजिज आ गए थे और तब उन्होंने स्वयं फिल्म बनाने का निर्णय किया। फिल्म समीक्षकों और बॉक्स आफिस के चहेते निर्माता ने कहा कि अब मुझे अहसास होता है कि यदि उस समय तमिल में अच्छी फिल्में बनती होतीं तो मैं खुद फिल्म निर्माण की ओर नहीं आता।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:35 AM
‘पई’ के प्रचार के लिए पूरी दुनिया की यात्रा करूंगा : आंग ली

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19159&stc=1&d=1351629320

मुंबई। यान मार्टेल की किताब ‘लाइफ आफ पई’ पर फिल्म बनाने वाले आंग ली खुद को पई की यात्रा से जुड़ा महसूस करते हैं और फिल्म का प्रचार करने के लिए पूरी दुनिया की यात्रा करने को तैयार हैं। एक साक्षात्कार में इस निर्देशक ने कहा कि मेरे लिए इस फिल्म से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। मुझे उम्मीद है कि यह चलेगी। पई के प्रचार के लिए मैं दुनियाभर की यात्रा करूंगा। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। आॅस्कर विजेता फिल्म निर्माता का मानना है कि फिल्म का निर्देशन करने में उनके भाग्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ली के हाथ में फिल्म आने से पहले कई निर्देशकों के पास से यह गुजरी। उन्होंने ‘सेंस एंड सेंसिबिलीटी’, ‘क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन’, ‘हल्क’ और ‘ब्रोकबैक माउंटेन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग एक दशक से काम चल रहा था और एम. नाइट श्यामलन, अलफांसो कुयारन एवं ज्यां पियरे जौनेट जैसे निर्देशक कुछ समय तक जुड़े रहे। अंतत: फॉक्स ने फरवरी, 2009 में ली से संपर्क साधा। ली ने बताया कि पुस्तक जब पहली बार छपी तो मैंने उसे पढ़ा। चार वर्ष पहले फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने इसे निर्देशित करने के लिए मुझसे संपर्क किया। मैं इससे जुड़ा और लगा कि मैं बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहा हूं। अपने पूर्ववर्ती निर्देशकों के बारे में ली ने कहा कि अलग-अलग कारणों से वे पीछे हट गए और कुछ इससे फिर नहीं जुड़े। मुझे नहीं मालूम कि कहानी क्या थी। एक निर्देशक करीब दो वर्षों तक जुड़ा रहा और फिर अलग हो गया। अंतत: यह मेरे पास आई। मेरा मानना है कि हर फिल्म की अपनी तकदीर होती है। ली ने कहा कि जब मैंने फिल्म शुरू की तो लगा कि इससे जुड़ा हुआ हूं। मैं इसका हिस्सा बनता गया और फिल्म मुझसे जुड़ती गई। मैं पिछला इतिहास या भविष्य नहीं देखता। फिल्म के ट्रेलर में भारत की कुछ जगहों की शानदार तस्वीरें हैं और पुड्डुचेरी का सांस्कृतिक पहलू इसमें शामिल है। सांस्कृतिक पहलू को ठीक से प्रस्तुत करने के लिए ली ने कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि मैं यहां आया और शोध किया। फिर कहानी को जोड़ने के बारे में सोचने लगा। मैं फिल्म में भारतीय हिस्सा डालने के लिए मस्तिष्क में चित्रण करने लगा। हमने पुड्डुचेरी, मन्नार में दृश्य फिल्माए और दृश्यों को बेहतरीन बनाने के लिए करीब एक वर्ष यहां गुजारा। ली के लिए सबसे कठिन निर्णय फिल्म को थ्री डी में फिल्माना था। यह जोखिम भरा था, क्योंकि फिल्म का अधिकतर हिस्सा समुद्र का है। इससे खर्च बढ़ता गया। ली ने कहा कि मैंने सोचा कि पानी में थ्री डी को शूट करना असंभव है, यह असंभव दिखता था और खर्चीला था। फिल्म निर्माण नया क्षेत्र है, इसलिए मैंने इस बारे में सोचना शुरू किया। बाद में मुझे महसूस हुआ कि थ्री डी पानी में अद्भुत है। आप महसूस करेंगे कि समुद्र में आप पई के साथ हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:38 AM
स्विटजरलैंड में शेष गीत की शूटिंग नहीं कर पाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण : कैटरीना

मुंबई ! अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म ‘जब तक है जान’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं। लेकिन यश चोपड़ा के निधन और इस गीत की स्विटजरलैंड में शूटिंग नहीं कर पाने के कारण वह उदास भी हैं। इस रोमांटिक गीत के लिए उन्हें अपने सह-कलाकार शाहरुख खान के साथ स्विटजरलैंड में शूटिंग करना था, लेकिन यश चोपड़ा के निधन के कारण इसकी शूटिंग नहीं हो सकी। इससे कैटरीना कैफ बहुत उदास हो गयी हैं। इस फिल्म के एक गाने के कुछ भाग को स्विटजरलैंड में शूट किया जाना है। यश चोपड़ा ने इस देश के प्राकृतिक सौन्दर्य को अपनी कई फिल्मों में दिखाया है। चोपड़ा का इस माह स्विटजरलैंड जाने का कार्यक्रम था, लेकिन डेंगू के कारण उन्हें 13 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इसके बाद 21 अक्तूबर को उनका निधन हो गया। इस गाने के लिए कैटरीना को मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुयी सफेद रंग की शिफान साड़ी पहननी थी। कैटरीना ने ‘जब तक है जान’ के प्रचार के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, ‘हमें दुख है कि हम इस गाने का फिल्मांकन नहीं कर सके। उन्होंने यश चोपड़ा को याद करते हुये कहा कि उन्होंने कहा था कि इस गाने की शूटिंग का अनुभव बहुत मजेदार रहेगा ।’ उन्होंने बताया, ‘हमने इस गाने के अगले भाग को शूट करने की पूरी दृश्य योजना तैयार कर ली थी। कैसे ठंडे पानी में शूटिंग की जाएगी और इसके अलावा भी बहुत कुछ , लेकिन अफसोस हम यह सब नहीं कर सके।’ यश चोपड़ा के साथ ‘डर’ ‘दिल तो पागल है’ और ‘वीर जारा’ जैसी अनेक फिल्म करने वाले शाहरुख खान ने बताया कि इस फिल्म के गीत के एक भाग को शूट नहीं किया गया है और लगता है कि हम अब इसे कभी भी वैसा नहीं फिल्मा पाएंगे जैसा चोपड़ा चाहते थे क्योंकि हम उनकी नजर से चीजों को नहीं देख पाएंगे । उन्होंने बताया कि स्विटजरलैंड में केवल एक डेढ मिनट का गाना ही फिल्माया जाना शेष था। अब हम ऐसा नहीं कर पाएंगे । अगर हम करेंगे तो उसमें वह बात नहीं आ पाएगी जो उनके रहते आती । यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा है। यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:55 AM
सत्यजीत राय की लघु कथा पर बनाएंगे फिल्म

नयी दिल्ली। अभिनेता निर्देशक अनंत महादेवन महान फिल्मकार सत्यजीत राय की एक लघुकथा पर फिल्म का निर्माण कर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं और इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए उनकी पहली पसंद मेगास्टार अमिताभ बच्चन हैं । ‘गल्प बोलियो तारिनी खुरो’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो सेवानिवृत्ति के बाद खुद को व्यस्त रखने के लिए काम तलाश रहा है और उसे एक अमीर व्यवसायी को किस्से कहानियां सुनाने के लिए बुलाया जाता है । महादेवन ने कहा कि इस काम के दौरान वह खुद को विचित्र स्थिति में पाता है और इस स्थिति का वर्णन करने में राय ने बड़ा ही विलक्षण जाल बुना है । महादेवन ने बताया कि फिल्म की पटकथा तपोब्रती दास समद्दार ने लिखी है, जिन्होंने पटकथा लिखने के बाद उनसे संपर्क किया । यह पटकथा सुनने के बाद महादेवन इसपर फिल्म बनाने के लिए बहुत उत्सुक हुए और उन्होंने इजाजत लेने के लिए संदीप राय (सत्यजीत राय के पुत्र) को लिखा । महादेवन ने कहा कि उन्हें लगा कि इतने बड़े लेखक की रचना पर खराब फिल्म बनाने से बेहतर है कि उसे कहानी के रूप में ही रहने दिया जाए लेकिन संभवत: महादेवन को मिल चुके चार चार राष्ट्रीय पुरस्कारों ने लहर को उनके पक्ष में मोड़ दिया और संदीप ने उन्हें फिल्म बनाने की अनुमति दे दी । उन्होंने कहा कि इस फिल्म के मुख्य किरदार के लिए उनकी पहली पसंद अमिताभ बच्चन हैं। उन्हें प्रस्ताव भेजा जा चुका है लेकिन अभी जवाब की प्रतीक्षा है ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:57 AM
‘जाने भी दो यारों’ की शूटिंग के दौरान निर्देशक कुंदन शाह को किया था परेशान : ओम पुरी

नई दिल्ली। सीमित बजट में ‘जाने भी दो यारो’ की शूटिंग टीम का प्रत्येक दिन एक संघर्ष की तरह रहा लेकिन अभिनेता ओमपुरी के दिल दिमाग में 1983 में बनी व्यंग्यात्मक क्लासिक की कुछ मधुर स्मृतियां अभी भी शेष हैं। इस फिल्म का नया संस्करण दो नवंबर को रिलीज हो रहा है। पुरी ने इस फिल्म में भ्रष्ट बिल्डर आहूजा की भूमिका निभायी है। उन्होंने अपने संस्मरण में बताया कि किस प्रकार से सीमित बजट के दौरान टीम ने प्रतिदिन लौकी की सब्जी और दाल खाकर और जमीन पर सोकर बजट संबंधी समस्याओं को सुलझाया। पुरी ने कहा, ‘फिल्म को बहुत सीमित बजट में बनाया गया था। हमारा खाना निर्देशक के घर से आता था। उन्होंने एक खानसामा रखा हुआ था, जो रोज लौकी और दाल खिलाता था। मुझे शूटिंग का अपना पहला दिन याद है कि किसी ने एक कप चाय के लिए कहा ... तो मुझे प्रोडक्शन मैनेजर की चिल्लाती हुयी आवाज सुनायी दी ... अरे यार... तुमने अभी एक घंटे पहले ही तो चाय पी थी। ऐसी स्थिति थी ... लेकिन हम सभी दोस्त थे और सभी परेशानियों को मिलजुलकर सुलझा लेते थे।’ करीब 29 साल के अंतराल के बाद एनएफडीसी और पीवीआर द्वारा रिलीज होने वाली फिल्म में नशीरूद्दीन शाह, रवि बासवानी, सतीश कौशिक, पंकज कपूर, सतीश शाह और नीना गुप्ता जैसे फिल्म और थिएटर के अनेक मंझे हुये कलाकार हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:58 AM
हंसल मेहता के ‘शाहिद’ से होगी धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरूआत

धर्मशाला। फिल्म निर्माता हंसल मेहता की फिल्म ‘शाहिद’ से पहले धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरूआत होगी । महोत्सव एक नवंबर से शुरू हो रहा है । महोत्सव का अंत अशिम अहलूवालिया की पुरस्कार विजेता फिल्म ‘मिस लवली’ के साथ होगा । इसमें 26 फिल्में, वृतचित्र और लघु फिल्में दिखायी जाएंगी । महोत्सव में दिखायी जाने वाली अन्य महत्वपूर्ण फिल्में हैं- राजन खोसा की ‘गट्टू’ और उमेश कुलकर्णी की ‘देओल’ । इस चार दिवसीय महोत्सव के आयोजकों रितु सरीन और तेंजिन सोनम ने महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ तत्कालीन भारतीय और विश्व सिनेमा दिखाने का वादा किया है । रितु ने कहा, ‘फिल्म निर्माता हंसल मेहता, अशिम अहलूवालिया, आसिफ कपाड़िया, उमेश कुलकर्णी, करीम अल हकीम, जेनिफर फॉक्स, मार्क इलियट, दियान सेड और गुय दविदि इस महोत्सव में हिस्सा लेंगे ।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:58 AM
सिकुड़ रहा है भारत का फिल्म बाजार : शेखर कपूर

नई दिल्ली। मासूम, मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन और एलिजाबेथ जैसी चर्चित फिल्में बना चुके फिल्म निर्माता शेखर कपूर का कहना है कि भारत का फिल्म बाजार सिकुड़ रहा है । सीआईआई मीडिया एवं मनोरंजन सम्मेलन 2012 में ‘भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष’ विषय पर कपूर ने कहा, ‘हमारा फिल्म उद्योग एक संकुचित होता बाजार है जबकि ज्यादातर लोग इसे उभरता बाजार मानते हैं । कभी जनमानस के लिए बनने वालो सिनेमा और सिर्फ उच्चवर्ग तक सिमट कर रह गया है । फिल्मों में दिखाए जा रहे डिजाइनर कपड़ों और अन्य दिखावों के कारण जनमानस सिनेमा से नहीं जुड़ पा रहा है ।’ उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों में आ रही गिरावट का एक मुख्य कारण टेलीविजन और न्यूमीडिया जैसे इंटरनेट भी है । कपूर ने कहा, ‘जब हम आंकड़ों को देखते हैं तो, पाते हैं कि सिनेमा देखने वालों की संख्या घट रही है और टिकटों के दाम बढ रहे हैं । जनसंख्या का 80 प्रतिशत भाग टीवी देखता है क्योंकि वह सस्ता है ।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 07:13 AM
भारतीयों के फिल्मों के प्रति लगाव से चकित हैं फिलीपीनी निर्देशक

मुंबई। फिलीपीन के निर्देशक ब्रिलियांते मेंडोजा भारतीय दर्शकों के फिल्मों के प्रति लगाव को देखकर चकित हैं। मेंडोजा की फिल्म ‘कैप्टिव’ को इस बार 14वें मुंबई फिल्म समारोह (एमएफएफ) में दिखाया गया था। मेंडोजा ने कहा कि मैं भारत कई बार आ चुका हूं। जब मैं पहली बार भारत आया था तब मैं दिल्ली में था, तीन साल पहले मैं मुंबई में था और अब एक बार फिर मैं यहां हूं। अगले महीने मैं गोवा में रहूंगा। मुझे भारतीयों में फिल्म संस्कृति काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली में था तब मैं सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ देखकर चकित था, लोग फिल्म देखने के लिए सीढ़ियों पर बैठकर इंतजार कर रहे थे। मेंडोजा ने कहा कि मैंने बहुत अधिक भारतीय फिल्म नहीं देखी हैं। मैंने जो फिल्में देखीं हैं उनमें से एक का नाम मुझे याद है जो ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ है। मेरी रुचि फिल्में देखने से कहीं ज्यादा उन्हें बनाने में है। फिल्म ‘कैप्टिव’ फिलिपीन में वर्ष 2001 में घटित हुई एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें 20 पर्यटकों को अगवा कर बंधक बना लिया गया था।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 07:13 AM
अमृता ने अपने बेटे का नाम रखा रेयान

मुंबई। अभिनेत्री अमृता अरोड़ा पिछले सप्ताह ही एक बेटे की मां बनी हैं। अमृता और उनके पति शकील लड़ाक ने अपने बेटे का नाम रेयान रखा है। 31 वर्षीय अभिनेत्री को पहले से ही एक बेटा अजान है, जो दो साल का है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं अपने बेटे रेयान को दशहरे के शुभ अवसर पर घर लेकर आई हूं। आप सभी का दिन शुभ हो। मेरे लिए भी यह दोहरी खुशी का मौका है। इस अभिनेत्री की पिछली फिल्म वर्ष 2009 में आई ‘कमबख्त इश्क’ थी जिसमें वे सहायक अभिनेत्री की भूमिका में दिखी थीं और उसी साल वे लड़ाक के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 07:14 AM
फिल्मों का प्रदर्शन हुआ कठिन : सूरी

मुंबई। अभिनेता-निर्माता संजय सूरी का मानना है कि आज के दौर में कोई फिल्म प्रदर्शित करना कठिन काम है क्योंकि हर लघु फिल्म के प्रदर्शन के लिए जगह नहीं होती। सूरी ने कहा, फिल्म प्रदर्शित (रिलीज) करना बड़ा कठिन है। आप कम बजट की फिल्म बना सकते हैं लेकिन इसे कम बजट में प्रदर्शित नहीं कर सकते। मुख्य धारा की बड़ी फिल्मों के साथ मार्केटिंग का बड़ा बजट होता है लेकिन इन छोटी फिल्मों में तो विषय वस्तु ही मुख्य आधार होती है और उनके लिए प्रदर्शन की जगह नहीं निकलती। सूरी ने माई ब्रदर निखिल, सॉरी भाई तथा आई एम जैसी फिल्में बनाई हैं और ये सभी आफ बीट फिल्में हैं। उन्होंने मुंबई फिल्म फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्मों की खोज का अच्छा मंच बना हैं । उन्होंने कहा कि फिल्मों को कई तरह से प्रचार प्रोत्साहन होता है और यह नियम बन गया है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:20 AM
मैं अपने बेटे को फिल्मों में भेजने के लिए उतावला नहीं: इरफान खान

मुंबई। अभिनेता इरफान खान के सात वर्षीय बेटे अयान हालीवुड की फिल्म ‘लाइफ आफ पाइ’ के जरिये पहली दफा कैमरे का सामना करने जा रहे हैं। लेकिन उनके पिता का कहना है कि वह अपने बेटे को फिल्मों में भेजने के लिए उतावले नहीं हैं। एंग ली निर्देशित इस थ्री-डी फिल्म में तब्बू के साथ अभिनय कर रहे अभिनेता ने कहा कि उनके बेटे की यह अभिनय करने की उम्र नहीं हैं। इरफान ने कहा, ‘कास्टिंग डायरेक्टर की इच्छा पर वह एंग ली की फिल्म में फ्रेंडली एपीयरेंस कर रहे हैं। एक दोस्ताना अनुरोध था, जिसके चलते वह इसमें काम कर रहा है। मेरा मानना है कि यह उसके लिए अलग तरह का अनुभव होगा ... लेकिन मैं उसको फिल्मों में भेजने के लिए उतावला नहीं हूं।’ अपने शानदार अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता ने कहा कि वह नहीं सोचते कि उसे इस उम्र में इस तरह का ‘एक्सपोजर’ मिले। यह कठोर परिश्रम करने की उम्र नहीं है, जैसे सिनेमा में तीन बजे शूट के लिए बुला लिया जाता है। इसके लिए उसकी उम्र बेहद कम है। 45 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि यह अपनी रूचि के क्षेत्र खोजने की उम्र है और यह निर्णय करने की उम्र कि उसे क्या करना हैं। यह समय है जब उसे अपनी रूचि के सभी क्षेत्रों में को देखना और फिर आगे बढना है। बतौर पिता इरफान ने कहा कि वह नहीं जानते कि उनके बेटे में अभिनय क्षमता है या नहीं। वह फिल्मों में रूचि नहीं दिखाता है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:28 PM
यश चोपड़ा के साथ अनुभव अप्रतिम थे : ए आर रहमान

भोपाल ! सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं प्रतिष्ठत आस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान ने जानेमाने फिल्मकार यश चोपड़ा के देहांत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि उनके साथ काम करने के अनुभव अप्रतिम रहे हैं । मध्य प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अपनी संगीतमय प्रस्तुति देने यहां आए रहमान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यश चोपड़ा के साथ काम कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। वह बहुत अच्छे और रूचिपूर्ण इंसान थे, उनके साथ काम कर मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे अब मेरे ‘कैरियर’ ने पूर्णता पाई है’। उल्लेखनीय है कि रहमान ने यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ में संगीत दिया है, जो सिनेमाघरों में दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली है। रहमान ने पहली बार यश चोपड़ा के साथ इस फिल्म में काम किया है। आस्कर पुरस्कार के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि उन्हें ये पुरस्कार और अकादमी पुरस्कारों में पांच बार नामांकन प्राप्त कर बेहद प्रसन्नता का अनुभव हुआ है। इसके साथ ही उन्होने साफ किया, मैं पुरस्कारों की अधिक चिंता नहीं करता हूं। रहमान ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर यहां ऐतिहासिक लाल परेड मैदान पर कल शाम आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में अपनी प्रस्तुति को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। भोपाल आगमन पर उनका जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ, उससे वह बेहद अभिभूत हैं। वह इससे पहले इंदौर में राज्य सरकार के प्रतिष्ठिापूर्ण लता मंगेशकर पुरस्कार लेने आ चुके हैं और मध्य प्रदेश के लोगों से काफी प्रभावित हैं। यह पूछने पर कि उनकी संगीत रचनाओं में सूफी संगीत का कितना प्रभाव होता है, उन्होने कहा कि ऐसा हर फिल्म में नहीं होता, लेकिन जहां उसकी जरूरत होती है, वह इस विधा का उपयोग जरूर करते हैं, क्योंकि यह भारतीय संगीत की वह विधा है, जो लोगों के दिलों को छूती है।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 10:08 PM
पुरस्कार समारोह में आकर्षण का केन्द्र रही ऐश्वर्या की बेटी आराध्या

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19332&stc=1&d=1351876070

मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को यहां एक समारोह में फ्रांस के सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान उनकी एक साल की बेटी आराध्या आकर्षण का केन्द्र रही। हालांकि आराध्या लगातार रोती रही। ऐश्वर्या को फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘नाइट आफ द आर्डर आफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से नवाजा गया। इस मौके पर ऐश्वर्या के पति अभिषेक, ससुर अमिताभ और उनके माता पिता सहित पूरा परिवार मौजूद था। यह समारोह कल शाम बांद्रा कुर्ला क्षेत्र में सोफीटेल होटल में हुआ। इस समारोह को शाम साढे सात बजे शुरू होना था लेकिन यह रात नौ बजे शुरू हो सका। मां ऐश्वर्या ने जब कार्यक्रम कक्ष में प्रवेश किया तब उन्होंने बेटी आराध्या को गोद में ले रखा था। ऐश्वर्या जब पुरस्कार लेने मंच पर गईं तब आराध्या लगातार रो रही थी, ऐसे में पिता अभिषेक उन्हें बाहर ले गये।

Dark Saint Alaick
04-11-2012, 01:28 AM
गौरी खान, करण जौहर सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज
राधा के साथ आपत्तिजनक शब्दों के उपयोग का आरोप

इंदौर। अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, निर्माता करण जौहर, गायिका श्रेया घोषाल, गायक उदित नारायण सहित 11 लोगों के खिलाफ इंदौर में पलासिया पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। इनपर एक फिल्म के गीत में राधा के नाम पर आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करण जौहर द्वारा निर्देशित और हाल ही मे रिलिज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द इयर’ के एक गाने में राधा के साथ आपत्तिाजनक शब्दों के जोडे जाने को लेकर संस्था सर्व सेवा के सचिव इंदौर निवासी मनीष विश्नोई ने यहां की एक अदालत में पिछले 19 अक्टूबर को एक याचिका दायर की थी। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के बाद शहर पलासिया पुलिस थाने को इन पक्षकारों को प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। इस थाने के प्रभारी अरूण जैन के अनुसार अदालत के आदेशानुसार इस फिल्म के निर्माता करण जौहर, निर्देशक शाहरुख की पत्नी गौरी, धर्मा प्रोडेक्शन, गायिका श्रेया घोषाल, गायक उदित नारायण, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरूण धवन, अभिनेता संजय दत्त, ऋषि कपूर और सोनी म्यूजिक कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड विधान की धारा 295 क और 120 ई के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
04-11-2012, 01:52 AM
गैर फिल्मी गीतों का दौर लदा
सोफी पॉप कलाकारों के पार्श्वगायन से दुखी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19402&stc=1&d=1351975949

मुंबई। वीजे से गायिका बनीं सोफी चौधरी इस बात से बेहद दुखी हैं कि इन दिनों गैर फिल्मी गीतों का दौर लगभग समाप्त हो गया है, इसलिए पॉप गायक अब पार्श्वगायन की तरफ बढ़ रहे हैं। सोफी ने बताया कि मैं एक पॉप कलाकार हूं। विशेषकर जब आपका जन्म और परवरिश विदेश में हुई हो तो आप अपने आप के लिए गाना पसंद करते हैं। खुद को वीडियो में देखते हैं और अपनी भावनाओं को संगीत के जरिए अभिव्यक्त करते हैं। 31 वर्षीय इस गायिका को लगता है आज लोग पार्श्वगायकों से ज्यादा अभिनेताओं से जुड़ाव महसूस करते हैं। वह कहती हैं कि जैसे लोग किसी गीत को शाहरुख खान के गाने या करीना कपूर के गाने के रूप में ज्यादा जानते हैं। यह वह दौर है जब मीडिया, म्यूजिक चैनल, रेडियो स्टेशन ने भी गैर फिल्मी गीतों को प्रसारित करना बंद कर दिया है, लेकिन आज भी मैं गाना चाहती हूं। सोफी को लगता है कि बदलते समीकरण ने ही पॉप कलाकारों को पार्श्वगायन की तरफ मोड़ा। उन्होंने कहा कि नीरज, मीका जैसे सभी पॉप गायकों ने पार्श्वगायन शुरू कर दिया है। मैं भी फिल्मों के लिए गाना चाहती हूं, लेकिन मैं स्थाई रूप से पार्श्वगायिका नहीं बनना चाहती। मैं अरबी, फें्रच और स्पैनिश में भी गा सकती हूं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग इसे जरूर आजमाएंगे। बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट’ में गीत गाने के बाद इस गायिका-अभिनेत्री ने अब प्रीति जिंटा की आने वाली फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ के एक डिस्को नंबर ‘इट्स आॅल अबाउट द नाइट’ के लिए अपनी आवाज दी है। हालांकि यह फ्रेंच भाषा में है। इसका हिंदी भाषा वाला भाग सुनिधि चौहान ने गाया है। उन्होंने कहा कि प्रीति मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। ‘इश्क इन पेरिस’ के एक कार्यक्रम के दौरान जब प्रीति ने मुझे फ्रेंच ब्रैंड अबेंसडर से फ्रेंच भाषा में धाराप्रवाह बात करते हुए देखा तब वे चकित रह गई थीं। अगले दिन उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि वे अपनी फिल्म में मुझसे गाना गवाना चाहती हैं। हालांकि सुनिधि ने पहले ही हिंदी में गाना रिकॉर्ड कर लिया था, लेकिन जैसा कि प्रीति इस फिल्म में एक आधी भारतीय आधी फ्रांसीसी का किरदार निभा रही हैं इसलिए वे चाहती थीं कि उनका चरित्र फ्रेंच में भी गाना गाना सकता है साथ ही इससे अंतर्राष्ट्रीयता का भी एहसास होता। गाने के अलावा सोफी के पास अभिनय के भी प्रस्ताव हैं, हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया।

Dark Saint Alaick
04-11-2012, 02:47 AM
‘जब तक है जान’ से बढ़ेगी सेना की लोकप्रियता

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ‘जब तक है जान’ में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाकर खुश हैं और उन्हें उम्मीद है इससे सेना की लोकप्रियता बढ़ेगी। 47 वर्षीय शाहरुख ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं सैन्य अधिकारी की भूमिका में हूं। सैनिक का किरदार निभाना मुझे अच्छा लगता है। उम्मीद है इससे हमारी सेना की लोकप्रियता बढ़ेगी, क्योंकि हमारी थल सेना, नौसेना और वायुसेना सभी व्यवसायों से ऊपर है। मेरा मानना है कि यह आपका देश के प्रति समर्पण है। शाहरुख का कहना है कि अगर इस फिल्म को देखने के बाद एक भी लड़का सेना में जाने के लिए प्रेरित होता है तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘वीर जारा’ में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाई थी। शाहरुख, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत यह फिल्म 13 नवम्बर को दीपावली के दिन प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
04-11-2012, 02:48 AM
स्टेज से गिरे असीम

मुंबई। ‘बग बॉस’ के घर से चौथा एलीमिनेशन में कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी इस शो में बाहर हो चुके है। शो से बाहर आने के बाद त्रिवेदी ने कहा कि उनका काम शो में पूरा हो चुका था और वह अब स्वयं ही बाहर आना चाहते थे। घर से बाहर आते हुए असीम स्टेज से गिर पड़े। इस घटना से पहले माहौल गंभीर हो गया पर असीम को कोई चोट नहीं आई और बाद में सलमान ने एस घटना को हंसी में तबदील कर दिया। वह शुक्रवार को शो से बाहर हुए, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें आरपीआई नेता अठावले के दबाव के चलते निकाला गया। उन्होंने कहा कि वह इस शो में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के प्रचार को टेलीविजन के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते थे, जिसे वह चार सप्ताह में पूरा कर चुके थे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने असीम के बिग बॉस के घर में रहने का विरोध करते हुए कलर्स चैनल के दफ्तर पर पथराव किया था।

Dark Saint Alaick
04-11-2012, 02:48 AM
मिंक की एंट्री से लगेगा तड़का

मुंबई। रियलिटी शो ‘बग बॉस’ को और भी मिर्च मसाला बनाने के लिए मॉडल और सेलिब्रिटी मिंक बरार को वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें सूनने को मिल रहीं हैं। हालाकि मिंक को अभी घर में एंट्री नहीं मिली और उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी देनी भी शुरू कर दी है। मिंक ने अपनी स्ट्रेटजी के बारे में कहा कि बिग बॉस का घर इस वक्त थोड़ा ठंडा लग रहा है और वह जैसे ही घर में दाखिल होंगी सब कुछ हिला कर रख देंगी। एक इंटरव्यू में मिंक बरार ने सपना भवनानी को बदतमीज कहते हुए उन्हें स्वीमिंग पूल में डुबो देने की धमकी दी है। सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना ने शो के होस्ट सलमान खान को ‘सीरियल वूमनबीटर’ कहा था। गौरतलब है कि बिग बॉस का मौजूदा सीजन पिछले पांच सीजन की तुलना में अब तक कम विवादस्पद रहा है। लेकिन अब लगातार विवाद बढ़ रहे हैं।

Dark Saint Alaick
07-11-2012, 10:03 AM
जानते थे खलनायक के तौर पर चित्रित्र किया जाएगा : अजय

मुंबई ! ‘सन आफ सरदार’ और दिवंगत यश चोपड़ा की प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘जब तक है जान’ के प्रदर्शन के लिये सिनेमाघरों की संख्या को लेकर अब अजय देवगन और यश राज फिल्मस के बीच लड़ाई तेज हो गयी है। अभिनेता-निर्माता अजय देवगन का कहना है कि वह एक वाजिब लड़ाई लड़ रहे हैं और वह जानते थे कि इस मुद्दे पर कानूनी नोटिस जारी करने के बाद उन्हें खलनायक के तौर पर चित्रित्र किया जाएगा। 43 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उन्होंने यश चोपड़ा के निधन (21 अक्तूबर) से बहुत पहले यह शिकायत दायर की थी । अजय ने बताया, ‘मैंने यश चोपड़ा के निधन से काफी पहले यह शिकायत की थी । जब यह हुआ, तो लोगों ने मुझे निशाना बनाना शुरू कर दिया और कोई भी व्यक्ति मेरे नजरिये को समझने का प्रयास नहीं कर रहा है ... मैं दोनों तरफ से खलनायक बन गया। मैं कंपीटीशन कमीशन से (नोटिस) वापस लेने नहीं जा रहा हूं ... यह एक सामान्य अदालत नहीं है।’ उन्होंने बताया कि वह यशजी का उतना ही सम्मान करते हैं जितना कोई और व्यक्ति करता है। हम लोग उनकी फिल्म देखते हुए बड़े हुए हैं। दोनों इस साल प्रदर्शित होने वाली फिल्में हैं। पिछले महीने अचानक दिवंगत हो गये चोपड़ा की ‘जेटीएचजे’ अंतिम निर्देशित फिल्म है। यश चोपड़ा ने आठ साल के बाद शाहरूख खान के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है और ‘एसओएस’ एडीएफ की दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली हास्य फिल्म है। अजय ने आरोप लगाया कि वाईआरएफ जबर्दस्ती उनके ‘एसओएस’ की तुलना में ‘जेटीएचजे’ को अधिक पर्दे पर प्रदर्शित कर रहे हैं। यह दोनों फिल्में 13 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और इस मामले को सिर्फ साफ तरीके से देखने का आग्रह कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। मैं किसी से यह नहीं कह रहा हूं कि एक फिल्म का प्रदर्शन रोक दें, मैं मुआवजा नहीं मांग रहा हूं, मैं उनसे निष्पक्ष होने के लिए कह रहा हूं। अजय ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनो फिल्में बेहतर प्रदर्शन करे।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:05 PM
‘किंग आफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं है शाहरुख को

मुंबई। उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में देकर सुपरस्टारडम हासिल किया। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी रोमांटिक फिल्में दीं, लेकिन फिर भी शाहरुख को ‘किंग आॅफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं है। बॉलीवुड में अपनी यात्रा उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से की थी। इसके बाद शाहरुख ने ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी सफल फिल्में दीं जिसमें उन्होंने नकारात्मक छवि वाला किरदार निभाया था, लेकिन वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ही वह फिल्म थी जिससे शाहरुख की रोमांटिक हीरो वाली छवि बनी। हाल ही में एसआरके 47 वर्ष के हो चुके हैं। उनका मानना है कि एक अभिनेता के रूप में उनमें और भी बहुत कुछ है। शाहरुख ने बताया, ‘मैं इस बात को मानता हूं कि लड़कियां मुझे रोमांटिक किरदारों में पसंद करती हैं। मैं उन सभी का आदर करता हूं, लेकिन मैं ‘किंग आफ रोमांस’ के बजाय ‘बादशाह’ कहलाना ज्यादा पसंद करूंगा। मैं एक अभिनेता हूं। मैंने 75 फिल्में की हैं और मैंने इंडस्ट्री में 21 साल बिताए हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘मुझे ‘किंग आॅफ रोमांस’ कहलाना पसंद नहीं। ‘डॉन’ को करके मुझे काफी आनंद मिला। मुझे ‘माई नेम इज खान’ का किरदार भी काफी पसंद है। मैं एक अभिनेता के तौर पर जाना जाना चाहता हूं। एसआरके को ‘स्वदेस’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खूब प्रशंसा भी मिली। अभिनेता का मानना है कि उन्हें रोमांटिक छवि तक ही सीमित नहीं किया जाना चाहिए। शाहरुख ने यश चोपड़ा के साथ मिलकर कई सफल फिल्में दीं, जैसे ‘डर’ (1993), ‘दिल तो पागल है’ (1997), ‘वीर जारा’ (2004) और एक बार फिर वे निर्देशक यश चोपड़ा के साथ फिल्म ‘जब तक है जान’ में काम कर रहे हैं जो चोपड़ा की आखिरी फिल्म है। पिछले महीने ही चोपड़ा की मृत्यु हुई थी। शाहरुख ने कहा, ‘यश जी के साथ काम करना मुझे हमेशा से पसंद रहा। हमारा रिकॉर्ड भी अच्छा है और हम जो भी करते हैं लोग उसे पसंद भी करते हैं। मैं इस फिल्म को लेकर थोड़ा भावुक हूं क्योंकि यश जी नहीं रहे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जो भी फिल्में करता हूं वह मेरे लिए विशेष है।’ फिल्म ‘जब तक है जान’ में एसआरके ने एक सैन्य अधिकारी की समर की भूमिका निभाई है। शाहरुख ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत भी एक सैन्यकर्मी के रूप में की थी। टेलीविजन श्रृंखला ‘फौजी’ में उन्होंने एक सैन्यकर्मी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में एक सैन्य अधिकारी बनना चाहता था। जब मैंने ‘फौजी’ की तब मैं काफी युवा था।’ फिल्म ‘जब तक है जान’ 13 नवंबर को रिलीज होगी, जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा शाहरुख खान के रोमांस करती नजर आएंगी।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:05 PM
‘रागिनी एमएमएस-2’ का निर्देशन करेंगे भूषण पटेल

मुंबई। विक्रम भट्ट की ‘1920 : द इविल रिटनर्स: फिल्म से अपनी निर्देशकीय पारी की शुरूआत करने वाले भूषण पटेल को एकता कपूर ने ‘रागिनी एमएमएस’ की अगली फिल्म के लिए अनुबंधित किया है। इस फिल्म का नाम ‘रागिनी एमएमएस-2’ रखा गया गया है और फिल्म में पॉर्न स्टार से हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री बनी सनी लियोन मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग ने एक बयान में बताया कि हम लोगों को ‘1920 : द ईविल रिटनर्र्स’ का प्रोमो पसंद आया और भूषण पर भरोसा करके उन्हें अनुबंधित किया है। फिल्म के बॉक्स पर शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला सही साबित हो गया है। निर्देशक भूषण ने भी फिल्म मिलने को लेकर उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एक हिट फिल्म से करियर की शुरूआत करने के बाद बालाजी बैनर की ‘रागिनी एमएमएस-2’ का निर्देशन करना एक सुनहरा मौका है। उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल जनवरी में बननी शुरू होगी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:44 AM
यश राज बैनर की एक फिल्म में दिखेंगे सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई। ‘पवित्र रिश्ता’ से मशहूर हो चुके टीवी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आगामी दिनों में यश राज बैनर की एक फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले यश राज बैनर के इस अनाम फिल्म से अदाकार शाहिद कपूर के जुड़ने की बात सामने आयी थी। फिल्म का निर्देशन ‘बैंड बाजा बारात’ से चर्चा में आए मनीष शर्मा करेंगे। निर्देशक के बीमार होने और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के चलते इस परियोजना से बाहर होने वाले शाहिद की वजह से इस फिल्म की शूटिंग में देरी हुयी है। फिल्म शूटिंग की तारीख फिर तय किए जाने के बाद शाहिद को तारीख की दिक्कतें थी जिसके बाद आखिरकार सुशांत को इस फिल्म के लिए चुना गया। सुशांत को मुख्य नायक के तौर पर चुने जाने संबंधी एक सवाल पर वाईआरएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘हां उन्हें चुना गया है।’ इस फिल्म में सुशांत के साथ ही परिणति चोपड़ा भी नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इसमें दो नायिकाएं होंगी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:54 AM
सभी लोगों को खुश करना बहुत मुश्किल है: सोनाक्षी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19675&stc=1&d=1352591625

मुंबई। हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और सभी लोगों को खुश रखना बहुत कठिन है। ‘दबंग’ और ‘राउडी राठौड़’ की सफलता से 100 करोड़ रुपए कमाने वाले की फिल्मों की श्रेणी में पहुंच चुकीं 25 वर्षीय सोनाक्षी इतने कम वक्त में ही सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ काम कर चुकी हैं। सोनाक्षी ने कहा कि आज अगर कोई मुझसे अपेक्षा करे की मैं उनकी फिल्म के लिए अच्छा करूं और अगर दर्शक मुझसे कुछ अपेक्षा करते हैं, तो मैं यह भरोसा दिला सकती हूं कि मैं ऐसा करूंगी। लेकिन इतने अधिक लोगों को खुश रखना आसान नहीं है, यह बहुत मुश्किल है। मैं कड़ी मेहनत कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करती हूं। उनकी अगली फिल्म ‘सन आॅफ सरदार’ दिवाली के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:55 AM
बिग बॉस के घर में प्रवेश करेंगे विशाल करवाल

मुंबई। टीवी कलाकार विशाल करवाल बिग बॉस के घर में प्रवेश के लिए तैयार हैं। बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश लेने वाले वे दूसरे सदस्य होंगे। चर्चित रियलिटी शो ‘रोडीज’ में भाग लेने के कारण विशाल करवाल को काफी चर्चा मिली थी। 28 वर्षीय करवाल ने डेटिंग पर आधारित रियलिटी शो ‘स्प्लीट्सविला’ में भी भाग लिया था। उनका कहना है कि वे घर में कुछ रोचकता लाएंगे। विशाल ने बताया, ‘मैंने जितने भी रियलिटी शो किए हैं उन सबमें ये रियलिटी शो अन्य से अलग है। घर में फिलहाल चीखना चिल्लाने से ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है। मैंने ‘स्प्लीट्सविला’ में भी हिस्सा लिया है इसलिए यहां मैं अपने उन्हीं अनुभवों का प्रयोग करूंगा।’ मॉडल और अभिनेत्री मिंक बरार ने हाल ही में प्रतिभागी के रूप में बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश किया। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनके प्रवेश से घर में कुछ जोश आएगा, इस पर उन्होंने कहा, ‘इस वक्त मैं कुछ नहीं कह सकता। मेरे दिमाग में कोई योजना नहीं है। मैंने इसके कुछ एपिसोड देखे हैं और मैं इनमें से कुछ लोगों को जानता भी हूं जैसे सपना (भवनानी), मिंक (बरार), सना (खान)।’ विशाल ने इसके अलावा ‘भाग्यविधाता’, ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’ और हाल ही में ‘द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण’ जैसे धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाई है। धारावाहिक ‘द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण’ में उन्होंने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। घर के अन्य पुरुष सदस्यों के बारे में पूछने पर विशाल ने कहा, ‘मैं वाकई में सिद्धूजी की कमी को महसूस करूंगा क्योंकि उन्होंने बिग बॉस के घर को छोड़ दिया है। मैं उनके साथ बैठना चाहता था। ब्रजेश हीरजी एक बहुत अच्छे और हंसाने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन कभी कभी वे घर में बहुत गंभीर हो जाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राजीव (पॉल) में सच में कुछ खामी है क्योंकि सलमान खान और अन्यों के द्वारा कई बार चेतावनी के बाद भी वे लड़कियों से दूरी नहीं बना सकते।’ मॉडल निकेतन मढोक के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह बहुत चतुर हैं जैसे कि वे आसानी से सिद्धूजी से अपना काम निकलवाते हैं।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:33 PM
65 अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का भारतीय प्रीमियर होगा गोवा फिल्मोत्सव में

नई दिल्ली। मशहूर हॉलीवुड निर्देशक आंग ली की ‘लाइफ आफ पाई’, मीरा नायर की ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ और बप्पादित्य बंदोपाध्याय की ‘एलार चार अध्याय’ समेत 65 अंतर्राष्ट्रीय फिल्में हैं, जो 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई), गोवा में भारतीय प्रीमियर के साथ दर्शकों के बीच पहुंचेंगी। आगामी 20 नवंबर से शुरू हो रहे गोवा फिल्मोत्सव में भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर 27 हिंदुस्तानी फीचर फिल्मों और 55 वृत्तचित्रों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। आईएफएफआई के निदेशक शंकर मोहन ने कहा कि पिछले साल गोवा फिल्मोत्सव में प्रदर्शित तीन अंतर्राष्ट्रीय फिल्में बाद में आस्कर पुरस्कार की अलग अलग श्रेणियों में नामित हुई थीं और इस लिहाज से इस बार 65 अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का भारत में प्रीमियर होना काबिलेगौर है। अन्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में पोलिश निर्देशक क्रिस्टल जानुसी की ‘द ल्युमिनेशन’, पराग्वे से ‘7 बॉक्सेस’, रूस से ‘व्हाइट टाइगर’, फ्रांस से ‘बैड सीड्स’, अमेरिका से ‘फॉर एलेन’ और कोलंबिया से ‘चोको’ आदि शामिल हैं। 11 दिवसीय फिल्मोत्सव में भारतीय सिनेमा के सौ साल की यात्रा को झलकाने का भी प्रयास किया जाएगा। मोहन ने कहा कि मूक फिल्मों के दौर से लेकर आवाज वाले सिनेमा तक और श्वेत-श्याम फिल्मों से लेकर रंगीन सिनेमा के काल को इस मौके पर याद किया जाएगा। मोहन ने बताया कि इस साल एक ‘सेंटिनरी’ (शताब्दी पुरस्कार) की शुरूआत पहली बार हो रही है, जिसमें ज्यूरी द्वारा चयनित एक विशेष फिल्म को 10 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। ज्यूरी सदस्यों में जानेमाने फिल्मकार बुद्धदेव दासगुप्ता, गौतम घोष और लेखिका किश्वर देसाई होंगे। इस पुरस्कार के तहत एक रजत मयूर और प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में 20 मिनट की एक नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें हैदराबाद के रंगकर्मी मोहम्मद सैयद और मुंबई की लिलेट दुबे की अहम भूमिका होगी। मोहन के अनुसार, इस बार आईएफएफआई इसलिए भी विशेष है, क्योंकि हम भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने की खुशी मना रहे हैं, जिसमें हमें इतने सालों के भारतीय सिनेमा के करिश्मे को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। 43वें आईएफएफआई में ‘कंट्री फोकस’ के तहत तुर्की पर विशेष ध्यान होगा। तुर्की की आठ फिल्मों का चयन प्रदर्शन के लिए किया गया है, जिनमें ‘डू नॉट फॉरगेट मी इस्तान्बुल’, ‘हिडन लाइव्स’, ‘द सन’, ‘द स्ट्रेंजर’, ‘ट्रेस’, ‘लव एंड रिवॉल्यूशन’, ‘वॉइस आफ माय फादर’ और ‘व्हेयर द फायर बर्न्स’ हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:33 PM
‘साहेब बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ से एक बार फिर धमाल मचाएंगे धूलिया

नई दिल्ली। साहेब बीबी गैंगस्टर से भारी सराहना बटोरने के बाद अब इस पर बना सिक्वल ‘साहब बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ जल्द ही रिलीज किये जाने के लिए तैयार है। फिल्म के सिक्वल में पहली फिल्म के कलाकार जिमी शेरगिल और माही गिल के अलावा रणदीप हुड़ा के स्थान पर इस बार गैंगस्टर की भूमिका में इरफान खान हैं, जबकि बाकी कलाकारों में सोहा अली, गौरव दीक्षित और राज बब्बर की अहम भूमिका है। ‘पान सिंह तोमर’ से दर्शकों की भारी प्रशंसा बटोरने के बाद निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर शोर से चल रहा है, जिसमें सिर्फ एक गाने की शूटिंग बची है, जिसे अगले महीने जयपुर या दिल्ली में फिल्माया जाएगा। इस बीच धूलिया की अगली फिल्म ‘बुलेट राजा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि हम इसी महीने फिल्म के एक बचे हुए गाने की शूटिंग दिल्ली या फिर जयपुर में करेंगे। दिसंबर तक बचा हुआ काम पूरा कर लिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:34 PM
शाहरुख की आत्मकथा का अधूरा अध्याय

कोलकाता। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित आत्मकथा लगभग पूरी हो चुकी है और अब वह कोलकाता पर आधारित अध्याय समाप्त करने में लगे हैं। पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख ने कहा कि मैं लिख रहा हूं। मैंने कोलकाता पर आधारित अध्याय अभी तक नहीं लिखा था। मैं ‘जब तक है जान’ के लिए कठिन परिश्रम कर रहा था और मेरे पास समय नहीं था, लेकिन अब मैं लिखना शुरू करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रिय संस्मरणों को जरूर लिखूंगा और ऐसा कुछ भी नहीं छोडूंगा, जो मुझे पसंद है। शाहरुख की आत्मकथा का नाम ‘ट्वंटी इयर्स इन ए डिकेड’ है। यह उनके बचपन से शुरू होकर उनकी अभूतपूर्व कहानी कहती है कि उन्होंने कैसे 1988 के दौरान टीवी के माध्यम से अभिनय शुरू किया। बड़े पर्दे पर ‘दीवाना’ में काम करने से पहले उन्होंने टीवी के लिए ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में अभिनय किया था। 47 वर्षीय अभिनेता की स्वयं की ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (केकेआर) नामक आईपीएल फ्रेंचाइजी है। वह कोलकाता को अपना दूसरा घर मानते हैं। वह यहां की बौद्धिकता और कला-संस्कृति और बांग्ला साहित्य से प्रेम करते हैं। उनका कहना है कि भारत की कुछ महान फिल्में बंगाल में बनी हैं। बंगाली फिल्म में अभिनय करने के सवाल पर उन्होंने कहा, वह बंगाली निर्देशकों के साथ काम करके खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे। हालांकि अभी उन्हें बंगाली भाषा नहीं आती है और यह उनके लिए मुश्किल है। खान ने कल अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ 18वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव का उद्घाटन किया ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:34 PM
गुलजार ने अपने पिता के निधन के पांच साल बाद की थी अंतिम क्रिया

नई दिल्ली। अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने से स्तब्ध गीतकार गुलजार ने उस समय उनकी अंतिम क्रिया नहीं करने का फैसला किया था और पांच साल बाद फिल्मकार बिमल राय के निधन के बाद ही उन्होंने यह काम किया । पत्रकार और समीक्षक जिया उस सलम की किताब ‘हाउसफुल : द गोल्डन इयर्स आफ बॉलीवुड’ के एक अध्याय में दिग्गज शायर ने याद किया है कि जब दिल्ली में मेरे पिता का निधन हुआ, मैं बिमलदा के साथ सहायक के तौर पर काम कर रहा था। मेरे परिवार ने मुझे इसकी सूचना तक नहीं दी। गुलजार ने बताया कि मेरे बड़े भाई मुंबई में रहते थे और इस हादसे को जानने के बाद उन्होंने उसी दिन दिल्ली की फ्लाइट पकड़ी। दिल्ली के मेरे एक पड़ोसी ने कुछ दिनों के बाद मुझे इस बारे में बताया। तत्काल, मैं ट्रेन लेकर दिल्ली गया। उन्होंने कहा कि उन दिनों सबसे तेज चलने वाली फ्रंटियर ट्रेन दिल्ली तक का सफर 24 घंटों में पूरा करती थी । जब तक मैं घर पहुंचा, सब कुछ समाप्त हो चुका था। गुलजार तब एक संघर्षरत शायर थे और ‘खाली दिल के साथ’ मुंबई लौट आए । उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिता की अंतिम क्रिया कभी नहीं की । यह मेरे ऊपर भार था । चार साल बीत गए और बिमल राय अपनी जीवन यात्रा के आखिरी मुकाम पर थे। गुलजार ने कहा कि हर रात मैं रोता क्योंकि कैंसर बिमलदा को धीरे धीरे पूरी तरह निगल चुका था। मैं उनके बगल में था, उनकी पसंदीदा पटकथा - अमृत कुंभ को पढ़ता। दिग्गज गीतकार ने कहा कि 8 जनवरी 1966 को जब उनका निधन हुआ, हमने उनका अंतिम संस्कार किया और उसी के साथ मैंने अपने पिता की भी अंतिम क्रिया की। किताब में बताया गया है कि 76 साल के गुलजार ने राय के साथ पहली बार ‘बंदिनी’ (1963) में साथ काम किया था। उनकी पहली रचना ‘मोरा गोरा अंग ... ’ थी, लेकिन संगीतकार एस डी बर्मन ने गुलजार को यह गीत राय के सामने सुनाने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा था कि कहीं युवा कवि अपने बचकाना पाठ से राय का मूड खराब ना कर दे।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:34 PM
अनुपम खेर को प्रदान किया जाएगा कालिदास सम्मान

भोपाल। प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर को मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान से 24 नवंबर को उज्जैन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत 23 नवंबर को उज्जैन में नान्दी समारोह से होगी, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन 24 नवंबर को होगा और इसी दिन अभिनेता अभिनेता अनुपम खेर को सम्मान प्रदान किया जाएगा। समारोह में खेर की एकल प्रस्तुति भी होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समारोह की तैयारियों को लेकर यहां प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कालिदास समारोह की परार्मदात्री समिति एवं केंद्रीय समिति की बैठक हुई। शर्मा ने समारोह के गरिमामय और भव्य आयोजन के निर्देश दिए। समारोह में भोपाल के बालेंद्र सिंह द्वारा निर्देशित संस्कृत नाटक मालवी माधवम् की प्रस्तुति भी होगी। तीस नवंबर तक चलने वाले समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के देश के शीर्ष कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

Dark Saint Alaick
13-11-2012, 09:17 PM
अपनी बेटी के लिए बनाई ‘दिल्ली सफारी’ : निखिल आडवाणी

नई दिल्ली। आस्कर में 20 अन्य फिल्मों के साथ बेस्ट एनिमेटेड फिल्म की दौड़ में शामिल ‘दिल्ली सफारी’ के निर्देशक निखिल आडवाणी का कहना है कि यह फिल्म उन्होंने अपनी छह साल की बेटी के लिए बनाई । आडवाणी इससे पहले ‘कल हो न हो’, ‘सलाम ए इश्क’ और ‘पटियाला हाउस’ जैसी फिल्मों में रिश्तों की दास्तां दिखा चुके हैं । यह पूछे जाने पर कि मुख्यधारा सिनेमा से एनिमेशन की राह पकड़ने में कहीं खतरा तो नहीं था, निर्देशक ने कहा, ‘वास्तव में मैंने यह फिल्म अपनी छह साल की बेटी के लिए बनाई । वह मेरे पहले की फिल्में नहीं देख पाई थी , इसलिए यह उसे समर्पित है और उसे यह फिल्म पसंद है।’ उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की सफलता से अन्य लोगों को भी एनिमेशन परियोजनाओं में धन लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा ।

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:52 PM
ठाकरे की सेहत को लेकर बॉलीवुड चिंतित
लता ने कार्यक्रम रद्द किया, अमिताभ हुए भावुक

मुंबई। शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की बिगड़ती तबीयत को लेकर हिंदी फिल्म उद्योग ‘बॉलीवुड’ काफी चिंतित है । ठाकरे की बिगड़ती सेहत के मद्देनजर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एक संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया जबकि अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो उठे। ठाकरे की तबीयत का हाल जानने के लिए अमिताभ, उनके पुत्र अभिषेक, सलमान खान, मनोज कुमार और नाना पाटेकर बांद्रा में उनके आवास ‘मातोश्री’ पहुंचे जबकि कुछ लोगों ने अपनी चिंता जाहिर करने के लिए ‘ट्विटर’ का सहारा लिया । फिल्मकार प्रीतीश नंदी ने कहा, ‘दुआ है कि शेर फिर से जागे और दहाड़े।’ लता ने कहा कि ठाकरे के ‘गंभीर’ स्वास्थ्य को लेकर मैं काफी परेशान और चिंतित हूं । उन्होंने ट्विटर’ पर लिखा, ‘इसी के मद्देनजर मैंने अपनी संगीत कंपनी के 18 नवंबर को होने वाले एक कार्यक्रम को टाल दिया है ।’ अमिताभ और अभिषेक कल रात उस वक्त जख्मी हो गए थे जब ठाकरे के आवास के बाहर जमा भीड़ के बीच से निकल रहे थे । बच्चन ने आज ट्वीट किया, ‘हां, मुझे और अभिषेक को हल्का जख्म हुआ लेकिन हम ठीक हैं और वापस घर आ चुके हैं ... ‘मातोश्री’ में मौजूद डॉक्टरों ने हमारा इलाज किया ।’ शिवसेना सुप्रीमो के साथ अपने पुराने और करीबी रिश्तों को याद करते हुए ‘बिग बी’ ने ट्वीट किया, ‘‘बाला साहेब ठाकरे: जिंदगी भर एक योद्धा रहे और अब अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। अब दुआ की जरूरत है।’

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:05 PM
मधुर भंडारकर को बड़ी राहत
दुष्कर्म के आरोप से मुक्त किया

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने नौ वर्ष पुराने एक मामले मे फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को दुष्कर्म के एक मामले में सोमवार को आरोप मुक्त कर दिया। न्यायालय ने मॉडल प्रीति जैन के आरोपों को खारिज करते हुए मधुर भंडारकर को बड़ी राहत प्रदान की। फिल्म निर्माता ने दुष्कर्म के मामले मे आपराधिक मुकदमा शुरू करने के बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। मधुर ने अपनी विशेष अनुमति याचिका मे कहा था कि पुलिस ने उचित प्रक्रिया के तहत इस मामले की जांच नहीं की। उसने केवल याचिकाकर्ता के बयान को ही आधार बनाया। फिल्मों में आने के लिए संघर्ष कर रही मॉडल प्रीति जैन ने 2004 मे मुम्बई पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई थी कि मधुर ने फिल्म में काम दिलाने के नाम पर उसके साथ 1999 से 2004 के बीच 16 बार यौन सम्बंध बनाए थे। निचली अदालत ने सितम्बर 2011 में मधुर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू करने का आदेश दिया था, जिसे बम्बई उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:05 PM
लुक नहीं फिल्म के रोल पर ध्यान देती हैं सोनाक्षी

मुंबई। बहुत लोगों को लगता है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने लुक को ध्यान में रखकर भूमिकाएं चुनती हैं, लेकिन खुद सोनाक्षी का कहना है कि वह फिल्मों के चयन के दौरान चरित्र को ध्यान में रखती हैं। सोनाक्षी ने कहा कि मैं यह देखकर फिल्में नहीं चुनती कि मेरे चरित्र को फिल्म में क्या पहनना है और वह कैसी दिखती है। मैंने अब तक जितने भी किरदार किए हैं वे पूरी तरह चरित्र आधारित और फिल्मी हालात के अनुकूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अगर ऐसा किरदार मिलता है, जो फिल्म में पश्चिमी परिधान पहनता है तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं। मैं इस तरह की पोशाक पहन सकती हूं। सोनाक्षी अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ में एक देसी लड़की की भूमिका में थीं और फिर ‘राउडी राठौर’ में वह इसी तरह भूमिका में दिखी थी। अब उनकी फिल्म ‘सन आॅफ सरदार’ आ रही है, जिसमें वह पारंपरिक पंजाबी लड़की की भूमिका में हैं।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:06 PM
अमिताभ को है अपनी बेटी श्वेता पर गर्व

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन को इस बात का गर्व है कि उनकी बेटी श्वेता नंदा की तस्वीर प्रतिष्ठित वॉग पत्रिका के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित हुई है। अमिताभ ने ट्वीट किया है कि श्वेता को वॉग के कवर पेज पर देखा, यह वॉग का एशिया संस्करण है और यह काफी शानदार है। मुझे श्वेता पर गर्व है। दिल्ली के मशहूर उद्योग घराने में ब्याही श्वेता को वॉग के नवम्बर-2012 अंक के प्रथम पृष्ठ पर गहरे बैगनी रंग के गाउन में देखा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:06 PM
मिंक वाइल्ड कार्ड से बिग बॉस में

मुंबई। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस-6 में अभिनेत्री मिंक बरार की वाइल्ड कार्ड से एंट्री हो गई है। मॉडल करिश्मा कोटक और कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी बिग बॉस से बाहर हो गए हैं। करिश्मा अपने बीमार पिता के इलाज के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए बिग बॉस में आई थी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनका निधन हो गया था। इसलिए करिश्मा को शो छोडकर जाना पड़ा। माना जा रहा है राजनीतिक विवाद और आरपीआई कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर असीम को बिग बॉस से बाहर किया गया है। कन्ट्रोवर्सी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मिंक का कहना है कि वह इस शो में कुछ पॉजीटिव एनर्जी लेकर आएंगी।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:07 PM
नौ साल बाद अपने गृह शहर पहुंचे कुणाल

मुम्बई। अभिनेता कुणाल खेमू ने नौ साल बाद अपने गृह शहर जम्मू पहुंचे। कुणाल ने कहा कि उन्होंने इस दौरान कश्मीरी व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया। 29 वर्षीय कुणाल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मैं लगभग नौ साल बाद जम्मू गया। मेरे दादा-दादी की शादी की 60 वीं सालगिरह थी। उन्होंने आगे लिखा कि मैंने यहां दो दिनों में सबसे स्वादिष्ट खाना खाया। मुझे कश्मीरी व्यंजन पसंद हैं। कश्मीरी भाषा में ढेर सारी बातें करना भी मजेदार रहा, मैंने अच्छे से बात की। कलयुग, ट्रैफिक सिग्नल, ढोल और गोलमाल-3 जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह का किरदार निभाने वाले कुणाल की आखिरी फिल्म ‘ब्लड मनी’ थी। फिलहाल वह ‘गो गोवा गोन’ की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान, वीर दास और पूजा गुप्ता जैसे कलाकार भी हैं।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:07 PM
फिल्म निर्माता ने सिनेमा हाल पर मुकदमा करने का निर्णय किया

कोलकाता। बंगाली फिल्म ‘3 कन्या’ के निर्माताओं ने विवादास्पद स्थितियों में फिल्म की स्क्रीनिंग निरस्त करने के मामले में स्टार थिएटर पर मुकदमा करने का निर्णय किया है। फिल्म के निर्देशक एवं निर्माता अग्निदेव चटर्जी ने बताया कि अनुबंध तोड़ने और फिल्म प्रदर्शित नहीं होने के कारण होने वाले घाटे के मुआवजे के लिए अदालत जाएंगे और इस सप्ताह के दौरान अन्य फिल्मों के प्रदर्शन पर रोके की मांग करेंगे, क्योंकि इस हफ्ते फिल्म के प्रदर्शन के लिए स्लॉट हमें दिया गया था। कोलकाता नगर निगम की स्टार थिएटर ने एक निजी कंपनी आर्टऐज को पट्टे पर लिया है। आर्टऐज के प्रबंधक राजन गांगुली ने बताया कि कुछ तकनीकी गड़बडियों की वजह से इस फिल्म का प्रदर्शन रोका गया है। फिल्म प्रदर्शन के करार के बाद शहर में इस फिल्म के प्रदर्शन के पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन इसके बाद उत्तरी कोलकाता के प्रमुख थिएटर ने आखरी समय पिछले शुक्रवार को फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का निर्णय किया। चटर्जी ने बताया कि विवाद उस सयम शुरू हुआ, जब कुछ लोगों ने इस फिल्म को पार्क स्ट्रीट के दुष्कर्म पर आधारित और सरकार को खराब छवि को प्रदर्शित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि मैंने इस फिल्म को थ्रिलर के रूप में प्रचारित किया था, जिसमें महिला सम्बंधी अनेक मुद्दे उठाए गए थे और यह आवश्यक नहीं है कि यह किसी एक ही विषय पर सीमित हो।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:07 PM
पाक में ‘खिलाड़ी 786’ का वीडियो चैट से प्रोमोशन

लाहौर। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों को विशेष सौगात दी है। अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के प्रोमोशन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस से पाकिस्तानी प्रशंसकों से बात की। यह फिल्म सात दिसंबर को रिलीज होगी। इस एक्शन स्टार ने बातचीत के दौरान प्रशंसकों के कई सवालों के जवाब दिए। अक्षय ने कहा कि मैं पाकिस्तान में फिल्म के प्रीमियर पर काम कर रहा हूं। मैं यहां आने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्मों के लिए पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण बाजार बन गया है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान सरकार का आभारी हूं कि उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दी। इस वीडियो चैट कॉन्फ्रेस का मूल उद्देश्य मीडिया के माध्यम से ज्यादा लोगों से संपर्क करना था। एक प्रश्न के जवाब में अक्षय ने कहा कि वे पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना पसंद करेंगे। अपनी लाहौर यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ‘कोई दस साल पहले मैं वहां गया था। मैं लाहौरी खाने को कभी नहीं भूल सकता जो बहुत स्वादिष्ट और लजीज था। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में ‘खिलाड़ी 786’ का गाना लॉन्च हुआ। अक्षय ने कहा कि पाकिस्तान में भारत की अपेक्षा संगीत की अच्छी समझ है और इसी कारण पाकिस्तानी गायक और संगीतकार बहुत प्रतिभावान हैं।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:08 PM
सलमान ने फिर दिखाई दरियादिली

मुंबई। सलमान खान की दरियादिली से हर कोई वाकिफ है। यह बात उन्होंने एक बार फिर साबित कर दी है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि निर्देशक प्रेम राज काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इस बीच प्रिटी जिंटा को छोड़कर शायद ही कोई दूसरा कलाकार उनसे मिलने पहुंचा, लेकिन जैसे ही सलमान को उनकी बीमारी के बारे में पता चला वह तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंच गए। हर संभव मदद करने का वादा करके उनकी हिम्मत बढ़ाई। सलमान ने प्रेम राज की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना में काम किया था। हालांकि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी, लेकिन सलमान हिट या फ्लॉप देखकर दोस्ती करने में यकीन नहीं रखते। इतना ही नहीं वह प्रेम राज की आने वाली फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ में मेहमान भूमिका निभा रहे है। पहले यह फिल्म दो नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रेमराज को कैंसर हो जाने की वजह से सह-निर्माता प्रिटी जिंटा ने रिलीज को आगे बढ़ा दिया। इस फिल्म से प्रिटी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही हैं।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:08 PM
शाहरुख को भी सताता है असफलता का डर

मुंबई। बॉलीवुड के किग खान (शाहरुख खान) का मानना है कि टॉप की पॉजीशन पर रहने का सबसे निगेटिव प्वाइंट है कि यहां पर बहुत अकेलापन है और मैं आज भी इस अकेलेपन के एहसास से जूझ रहा हूं। हाल ही में गोवा के थिंकफेस्ट के दौरान शाहरुख ने कहा कि मेरे साथ कुछ गलत है। मैं ये फील कर सकता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये क्या है। शाहरुख ने कहा कि मेरे पास एक खूबसूरत सा परिवार है। कुछ करीबी दोस्त हैं, जिनके साथ मैं अपना वक्त व्यतीत करता हूं। मैं अपने पिता की तरह नहीं मरना चाहता। मैं अनजान इंसान की तरह नहीं मरना चाहता। मैं सफल होना चाहता हूं। मेरा यकीन कॅरियर टॉप पर बहुत अकेलापन है। मेरे दिल में एक तन्हा होने का एहसास है। एक अजीब सा अकेलापन, बेगानापन है जिसे मै अपनी एक्टिंग से भरता हूं। शाहरुख खान ने 15 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। उस वक्त उनके पास पैसे भी नहीं थे। शाहरुख इस वक्त अपनी बायोग्राफी लिख रहे हैं और जल्द ही उसे पूरा भी करने वाले हैं। अपने बचपन की यादें बांटते हुए शाहरुख ने कहा कि एक बार मेरे पिताजी मुझे दिल्ली में सिनेमा दिखाने ले गए। उनके पास पैसे नहीं थे हम कामती आॅडीटोरियम के पास बैठ गए और उन्होंने मुझसे कहा कि गाड़ियों को आते जाते देखना बहुत अच्छा लगता है। आज जब मैं अपने बेटे को बाहर ले जाता हूं तो मैं उसे फिल्म दिखा सकता हूं। 1992 में ‘दीवाना’ फिल्म के बाद से बॉलीवुड में राज करने वाले शाहरुख खान ने बताया कि वो आज भी असफलता से डरते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे पिता दुनिया के सबसे सफल इंसान थे और मुझे उनपर गर्व है। अंत में शाहरुख ने बताया कि 90 प्रतिशत उनकी एक्टिंग उनकी असली जिंदगी से जुड़ी हुई रहती है।

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:18 PM
हमेशा एक अभिनेत्री नहीं बनी रहना चाहती : अनुष्का शर्मा

मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड आने के बाद बहुत व्यवहारिक रुख अपनाते हुये कहा है कि वह अपने जीवन में केवल अभिनय नहीं करना चाहती थीं और स्टार बनना केवल थोड़े समय वाला चरण है। अनुष्का शर्मा ने 2008 में शाहरुख खान के साथ बनी फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बदमाश कंपनी’ ‘बैंड बाजा बारात’ ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ और ‘पटियाला हाउस’ फिल्में कीं। उनकी हालिया फिल्म स्वर्गीय यश चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ है। इसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया है। 13 नवंबर को रिलीज हुयी इस फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 24 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 10 - 15 साल के बाद मैं अभिनेत्री नहीं रह जाउंगी। संभव है कि मैं विवाह कर लूं और उस समय तक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहीं होउंगी। जाहिर है यह अच्छी बात होगी। हमारा काम ऐसा है कि जो हमे काम करते समय बहुत अवचेतन और मोह में रखता है और तब हमें इस बात का अहसास नहीं होता कि हम और क्या कर सकते हैं।’ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘बैंड बाजा बारात’ में अभिनय के लिए पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री ने कहा, कि अपनी स्टार की छवि को बहुत आगे तक नहीं ले जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘स्टार बनना बहुत अच्छा है लेकिन चूंकि मैं फिल्म उद्योग में बाहर से आयी हूं, इसलिए मैं इससे बहुत दिनों तक नहीं चिपकी रहना चाहती हूं। मुझे इस बात का व्यवहारिक अहसास है कि यह बहुत क्षणिक है।’

Dark Saint Alaick
16-11-2012, 02:18 PM
जंगल महल हिंसा पर बनेगी फिल्म

कोलकाता। पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा और पुरूलिया तीन जिलों के अन्तर्गत आने वाले जंगल महल में माओवादियों के जमाने की अशांति के दिनों को अब सिनेमा के पर्दे पर साकार किया जाएगा। फिल्म का निर्माण कर रहे युवा निर्देशक संघमित्रा चौधरी ने बताया कि उनके फिल्म में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बची लंबे समय से जारी संघर्ष के कारण इस इलाके में रहने वाले निवासियों पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म ‘छाया जुदधू’ (छाया संघर्ष) परिस्थिति के मानवीय पक्ष को उजागर करता है जिसके लिए उसने कई स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की । ये व्यक्ति माओवादियों के बड़े केन्द्र में विभिन्न कमेटियों के साथ जुड़े हुए हैं। यह फिल्म एक मृत शीर्ष माओवादी नेता के जीवन पर आधारित है जिसे फिल्म में दूसरा नाम दिया गया है। आत्मसमर्पण कर चुकी एक महिला माओवादी नेता की भूमिका को भी फिल्म में उतारा गया है। इस महिला ने वास्तविक जीवन में खतरनाक माओवादी नेता जगोरी बासकी से शादी की थी। चौधरी ने बताया कि हम लोगों ने निश्चित कारणों से नामों को बदल दिया है। फिल्म में हम लोगोंं ने फिल्म के माध्यम से उपदेश नहीं दिया है लेकिन इसमें आम आदमी के परिपेक्ष्य को तलाशने का प्रयास किया गया है।

Dark Saint Alaick
20-11-2012, 05:13 AM
‘पिगी चॉप्स’ को फरहान की सलाह

मुंबई। बॉलीवुड अदाकार फरहान अख्तर ने ‘पिग्गी चॉप्स’ के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा को सलाह दी है कि बार-बार रीमेक फिल्मों में काम कर वह एक ही छवि से खुद को न बांधें । फरहान ने ‘ट्विटर’ के जरिए प्रियंका को नसीहत दी, ‘प्रियंका चोपड़ा, क्या आपको पता है कि आप अमिताभ बच्चन की रीमेक वाली तीसरी फिल्म में काम कर रही हैं ? इस बात का ख्याल रहे कि आप एक ही छवि में न बंध जाएं ।’ गौरतलब है कि ‘डॉन’ और ‘अग्निपथ’ के बाद प्रियंका ‘जंजीर’ में काम कर रही हैं । पहली बार आयी ‘डॉन’, ‘अग्निपथ’ और ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन ने ही मुख्य भूमिका निभायी थी । पहली बार 1978 में आयी ‘डॉन’ की रीमेक का निर्देशन फरहान ने ही किया था । ‘डॉन’ के बाद प्रियंका ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘अग्निपथ’ की हाल ही में आयी रीमेक में जानेमाने अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ काम किया था ।

rajnish manga
20-11-2012, 08:43 PM
[QUOTE=Dark Saint Alaick;182402]‘पिगी चॉप्स’ को फरहान की सलाह

इस बात का ख्याल रहे कि आप एक ही छवि में न बंध जाएं ।’ गौरतलब है कि ‘डॉन’ और ‘अग्निपथ’ के बाद प्रियंका ‘जंजीर’ में काम कर रही हैं ।

फरहान अख्तर ने प्रियंका चोपड़ा को रीमेक फिल्मों में काम न करने की सलाह दी है इस बिना पर कि कहीं उन पर रीमेक अभिनेत्री का ठप्पा न लग जाय. फरहान को मालूम होगा कि रीमेक वाली अधिकतर फिल्मों ने पिछले दो तीन सालों में बहुत बढ़िया कारोबार किया है. फिर रजत नगरी में पैसा लगाने वाले जानते हैं कि कौन सफलता की गारंटी माना जा सकता है. फिर, प्रियंका का तजुर्बा भी उसे गाईड करता होगा. अतः फिलहाल उसे रीमेक फिल्मों में काम करने से कोई ख़तरा नहीं है.

Dark Saint Alaick
23-11-2012, 10:53 PM
प्रवर्तन निदेशालय ने आयातित कार के बारे में सैफ अली खान से पूछताछ की

नयी दिल्ली। सरकार ने स्वीकार किया कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान से प्रवर्तन निदेशालय ने एक आयातित कार के बारे में पूछताछ की है। वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानिमाणिक्कम ने राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) 1999 के प्रावधानों के तहत जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई आंचलिक कार्यालय ने आयातित टोयोटा लैंड क्रूजर के स्वामित्व के संबंध में अभिनेता सैफ अली खान से पूछताछ की थी ताकि फेमा के संबद्ध प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने संजय राउत के इस सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी कि क्या प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में कुछ फिल्मी सितारों : धनाढ्य व्यक्तियों से लग्जरी वाहनों के आयात के संबंध में दिल्ली -मुंबई में पूछताछ की थी। वित्त राज्य मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि निदेशालय ने मुंबई स्थित एक व्यवसायी की 114 करोड़ रूपये की संपत्ति को जब्त किया है। यह संपत्ति उनके कथित तौर पर काले धन को सफेद करने के चलते जब्त की गयी। उन्होंने कहा, ‘जी हां, सैयद मोहम्मद मसूद द्वारा प्रवर्तित सिटी रेलीकाम और सिटी ग्रुप की अन्य कंपनियों को काले धन को सफेद करने के प्रयासों में शामिल पाया गया।’ पलानिमाणिक्कम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बाद सैयद मोहम्मद मसूद, उनकी कंपनियों और उनके परिजनों की धन शोधन के अपराध में शामिल 114.83 करोड़ रूपये की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें धन शोधन निरोधक कानून 2002 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
23-11-2012, 10:55 PM
वास्तविक कहानी पूरी करेगी भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान की महत्वाकांक्षा

दुबई। बालीवुड की दो प्रमुख हस्तियों का कहना है कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक पटल पर चर्चित करने की महत्वाकांक्षा केवल उसी स्थिति में पूरी हो सकती है जब निर्देशक पूर्ण विश्वास के साथ वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्में बनाएंगे। चर्चित कलाकार अनुपम खेर और फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने चौथे ‘दोहा ट्रिबेका फिल्म फेस्टीवल’ में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। गोवारिकर ने कहा कि भारत की विविधता के बावजूद देश का फिल्म उद्योग ज्यादातर अपने दर्शकों को संतुष्ट करने पर ध्यान देता है और उसने बाहर देखने और वैश्विक पहचान बनाने के गंभीर प्रयास नहीं किये हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह प्रक्रिया अब शुरू हो गई है और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को प्रभावित करने वाली फिल्में बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाये गये हैं। हमें पूरे विश्वास के साथ उस विषय पर फिल्म बनानी होगी जिस पर हमें पूरा भरोसा हो। खेर ने कहा कि भारतीय सिनेमा कई अरब देशों से जुड़ा है और दिग्गज निर्देशक राज कपूर के जरिये रूस के साथ जुड़ा है। यह पूछे जाने पर कि अरब सिनेमा भारत में ज्यादा लोकप्रिय क्यों नहीं है, गोवारिकर ने कहा कि भारतीय दर्शक अपने सिनेमा के साथ काफी आत्मसंतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘कोई अन्य सिनेमा जिसकी स्वीकार्यता है, वह हालीवुड है, हालांकि इसके पीछे उनकी शक्तिशाली मार्केटिंग रणनीति है। यहां तक कि उमर शरीफ (दिग्गज मिस्र अभिनेता) को हमारे सामने चर्चित होने के लिए हालीवुड फिल्म में काम करना पड़ा।’

Dark Saint Alaick
23-11-2012, 10:55 PM
पौली डैम ने ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ की शूटिंग शुरू की

पणजी। ‘हेट स्टोरी’ के बाद अभिनेत्री पौली डैम फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की अगली बालीवुड फिल्म ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सुहैल ततारी और निर्माण भट्ट कर रहे हैं। यह फिल्म एक उद्योगपति की अचानक मौत होने से संबंधित असल जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में कलाकार केके मेनन भी शामिल हैं। ‘हेट स्टोरी’ में बोल्ड सीन को लेकर चर्चाओं में आईं पौली का कहना है कि इस फिल्म में उन्हें बोल्ड सीन देने की जरूरत नहीं है। इस अभिनेत्री ने पीटीआई से कहा, ‘मैंने ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। यह उत्साहजनक फिल्म है और मैं विक्रम के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर खुश हूं। शूटिंग आधी हो चुकी है और यह अच्छी लग रही है। मैंने फिल्म में एक वकील का किरदार निभाया है और यह असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है।’ अभिनेत्री अपनी दो बांग्ला फिल्मों को लेकर यहां भारत के 43वें अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शामिल होने के लिए यहां आई थीं।

Dark Saint Alaick
24-11-2012, 04:26 AM
अक्षय कुमार के साथ काम करना सबसे अच्छा, जबकि सलमान भरोसेमंद हैं : सोनाक्षी

मुंबई। अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ दो बार अभिनय कर चुकी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वह दोनों अभिनेताओं के साथ काम करने में बहुत सहज हैं। पहली बार पच्चीस वर्षीय सोनाक्षी ने अक्षय कुमार के साथ प्रभु देवा की फिल्म ‘राउडी राठौर’ में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस में सफल रही और इसके बाद दोनों ने ‘जोकर’ में एक साथ काम किया। सोनाक्षी ने बताया, ‘मुझे नहीं मालूम कि वह फिल्म निर्माताओं को मुझे लेने की सलाह देते हैं। मुझे लगता है कि जब आप किसी अभिनेता के साथ किसी फिल्म में काम करते हैं और वह बेहतर होती है, तो प्रत्येक व्यक्ति आपके सामंजस्य को फिर से देखना चाहता है। मैं अपने काम के बेहतरीन अनुभव अक्षय के साथ साझा करती हूं।’ सोनाक्षी ने कहा , ‘अक्षय ने कैटरीना कैफ के साथ बहुत सी फिल्में की हैं और लोगों को उनकी जोड़ी पसंद भी आयी। लोग उनकी जोड़ी को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि हम लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ । केवल दर्शक ही नहीं, फिल्म कारोबार के लोग भी हमारी जोड़ी को पसंद करते हैं।’ सोनाक्षी मिलान लूथरा की आने वाली फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई-2’ में फिर अक्षय के साथ दिखेंगी जिसमें इमरान हाशमी भी हैं । सोनाक्षी ने कहा, ‘अक्षय बहुत अच्छे हैं। हम दोनों लोग काम के लिए समय के पावंद हैं, इसलिए निर्माता और निर्देशक भी हमारे साथ काम करने में कोई दिक्कत महसूस नहीं करते हैं। जब वह नजदीक होते है, तो बहुत अच्छा माहौल होता है। वह हमेशा लोगों को हंसाते रहते हैं।’ अपने से अधिक उम्र के लोगों के साथ काम करने के बारे में उसका कहना है कि उम्र का अंतर आड़े नहीं आता । सोनाक्षी हाल में अजय देवगन के साथ ‘सन आफ सरदार ’ में दिखायी दी थीं । इसके अलावा सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ दबंग-2 में काम किया था। अब वह इसी श्रंखला की अगली फिल्म दबंग-2 में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। सलमान के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह बहुत भरोसेमंद हैं, क्योंकि मैं उन्हें उस समय से जानती हूं जब मैं 16-17 साल की थी। मैं उन पर काफी भरोसा करती हूं।’

Dark Saint Alaick
24-11-2012, 04:26 AM
मैं चलन की शुरुआत करने वाला नहीं बनना चाहता : ओनीर

पणजी। निर्देशक ओनीर ने समलैंगिगता, एड्स जैसे विषयों को अपनी फिल्मों से उठाने की कोशिश की है। फिल्म ‘माई ब्रदर निखिल’ और ‘आई एम’ से उन्होंने पहचान की संकट को उभारा है, लेकिन निर्देशक का कहना है कि वे इन फिल्मों से किसी चलन की शुरुआत नहीं करना चाहते। 43 वर्षीय इस फिल्मकार का कहना है कि वे अपने काम को समानांतर या गंभीर सिनेमा के वर्ग में बांधना नहीं चाहते। जैसा कि उनकी फिल्में व्यावसायिक फिल्मों से कम मनोरंजक होती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी फिल्में समान रूप में व्यावसायिक होती हैं। मैं फिल्में लोगों का मनोरंजन करने के लिए बनाता हूं और एक संदेश भी देना चाहता हूं। मनोरंजन का अर्थ केवल गाना या नृत्य नहीं होता। मैं नहीं समझता कि फिल्मों को विभाजित किया जा सकता है। मैं मध्यम मार्ग अपनाता हूं और चीजों को बताने की कोशिश करता हूं।’ बॉलीवुड में सात साल बिताने वाले इस निर्देशक ने कहा कि इस उद्योग के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह उद्योग अभी हर तरह की फिल्मों के लिए बाजार की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, ‘मल्टीप्लेक्स ने स्वतंत्र फिल्मों के बाजार को धो डाला है। इससे पहले एकल स्क्रीन पर कम से कम स्वतंत्र फिल्में दिख जाती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसी कारण हमारी अपनी क्षेत्रीय फिल्में उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। हम बात करते हैं कि हमारी फिल्में कान्स और वेनिस में दिखाई जा रही हैं लेकिन बुरी स्थिति यह है कि जब हम भारत में होते हैं तो अपनी ही फिल्मों को यहां नहीं देखते हैं।’ फिल्मकार को हालांकि इस बात का गर्व है कि अब इंडस्ट्री में नयी प्रतिभाओं को मौका मिल रहा है और युवा फिल्मकारों को बढावा दिया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
24-11-2012, 04:27 AM
‘आईडी’ से निर्माता की पारी शुरू करेंगे रेसुल पुकुट्टी

पणजी। आस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी फिल्म ‘आईडी’ से निर्माता की पारी की शुरुआत करेंगे। रेसुल इस फिल्म के सह निर्माता हैं। यह फिल्म 43वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल आॅफ इंडिया (आईएफएफआई) में प्रदर्शित की जाएगी। रेसुल ने कहा, ‘यह पहली फिल्म है जिसका मैं निर्माता हूं और इसको लेकर मैं बहुत गौरवान्वित हूं। फिल्म निर्माण के अलावा मैंने इस फिल्म में संगीत भी दिया है। ऐसे कई युवा प्रतिभा भरे हुए हैं जिन्हें एक मंच की जरूरत होती है और दुर्भाग्य से हमारे देश में स्वतंत्र सिनेमा को उतना महत्व नहीं दिया जाता है।’ ‘आईडी’ को कमल केएम ने निर्देशित किया है जो उनकी पहली फिल्म है, इससे पहले वे फिल्मकार संतोष सिवन के सहायक रह चुके हैं। 40 वर्षीय रेसुल का मानना है कि हर किसी को इस बात की आजादी है कि वह अपनी इच्छा के अनुरूप फिल्म बनाएं। फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का अकादमी पुरस्कार रेसुल को प्राप्त हुआ था । उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना कि मल्टीप्लेक्स ने एकल स्क्रीन को खत्म किया है। जो स्वतंत्र फिल्मों के अस्तित्व को मुश्किल में डालती है।’ रेसुल ने ‘रा’वन’, ‘मुसाफिर’ जैसी फिल्मों के साथ हॉलीवुड, हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्मों में साउंड डिजाइन का काम किया है।

Dark Saint Alaick
24-11-2012, 04:28 AM
मुजफ्फर अली की अगली फिल्म रूमी पर आधारित होगी

पणजी। वरिष्ठ फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली अभी फारसी भाषा के चर्चित कवि रूमी पर आधारित एक परियोजना पर काम कर रहे हैं। अली ने एक दशक से भी अधिक वक्त से कोई फिल्म नहीं बनाई है। उन्होंने ‘उमराव जान’, ‘गमन’ और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी चर्चित फिल्में बनाई हैं। इस 68 वर्षीय निर्देशक ने प्रेट्र को बताया, ‘मैं संसाधनों वाले ऐसे लोगों का इंतजार कर रहा हूं, जो मेरी सोच को समझ सकें और मेरे विचारों के लिए सहयोग दे सकें। कई बार ऐसा होता है और फिर नहीं भी होता, इसलिए कई लेकिन-वेकिन लगे होते हैं। इसमें कई तत्व शामिल होते हैं और सभी को एक साथ लाने में काफी मेहनत करनी होती है।’ इसके अलावा अली विनोद खन्ना और डिंपल कपाडिया को लेकर बन रही फिल्म ‘जूनी’ को भी पूरा करना चाहते हैं, जिसका सिर्फ आधा काम हो पाया है। गौरतलब है कि अली गोवा में भारत के 43वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शरीक होने आए हैं, जिसमें उनकी ‘उमराव जान’ को प्रदर्शित कर उन्हें विशेष सम्मान दिया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
24-11-2012, 04:31 AM
बॉक्स आफिस परिणाम फिल्म की सफलता का पैमाना नहीं : विनय

पणजी। अभिनेता विनय पाठक का मानना है कि बॉक्स आफिस परिणाम किसी फिल्म की सफलता का पैमाना नहीं हो सकता। ऐसी कई फिल्में हैं जो बेहतर होने के बावजूद दर्शकों तक नहीं पहुंच पाती हैं। गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल आफ इंडिया (आईएफएफआई) समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे पाठक ने एक चर्चा के दौरान कहा, ‘कई बार बेशुमार पैसे (बॉक्स आफिस परिणाम) को फिल्म की सफलता का पैमाना माना जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘पैसा कभी भी अच्छी या बुरी कहानी का पैमाना नहीं हो सकता।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘दर्शक केवल यह निर्णय करते हैं कि कौन सी फिल्म अच्छी है और तभी वे उसे देखने जाते हैं।’ ‘भेजा फ्राई’, ‘भेजा फ्राई 2’, ‘चलो दिल्ली’, और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके पाठक ने कहा कि दर्शकों को सिनेमा के बारे में शिक्षित करने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर दर्शकों को सिनेमा का ज्ञान नहीं होता।’ अभिनेता कबीर बेदी ने कहा कि मीडिया की प्रकृति भी बदलती रहती है। अब टेलीविजन और इंटरनेट के रूप में मीडिया के नए नए परिदृश्य सामने आ रहे हैं। ब्रॉडबैंड के माध्यम से कोई भी कम्प्यूटर स्क्रीन अब घरों में रजत पटल की जगह ले सकता है। उन्होंने यह भी सलाह दी, ‘हमें धन को फिल्मों के डबिंग और उन्हें यूट्यूब जैसे माध्यमों पर प्रसारित करने में करना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
25-11-2012, 05:06 AM
आमिर खान फिर से निर्देशन करेंगे

मुंबई। ‘तारे जमीन पर’ को मिली भारी प्रशंसा से उत्साहित अभिनेता आमिर खान फिर से एक फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं। 2007 में रिलीज ‘तारे जमीन पर’ को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इससे पहले 47 वर्षीय अभिनेता ने अपने फिल्म निर्माता चाचा नासिर हुसैन के साथ ‘मंजिल मंजिल’ (1984) और ‘जबर्दस्त’ (1985) में सहायक निर्देशक के तौर पर काम भी किया था। आमिर ने कहा, मैंने एक कहानी चुनी है और उम्मीद है कि इसका निर्देशन करूंगा। लेकिन फिलहाल मैं अभिनेता हूं और इसके साथ एक टीवी शो ‘सत्यमेव जयते सीजन-2’ कर रहा हूं। उन्होंने बताया, ‘कहानी की पटकथा कोई अन्य व्यक्ति लिखेगा। मैंने लेखक को बता दिया है कि अभी इस फिल्म के निर्दशन में कुछ समय लगेगा। मुझे नहीं मालूम कि इसका निर्देशन कब होगा। मेरे हाथ में इस सयम ‘पीके’ ‘धूम-3 ’ और ‘सत्यमेव जयते-2 ’ का काम हैं। हालांकि मैं इसका निर्माता बनने के लिए तैयार हूं।’ आमिर ने कहा, कि वह महाभारत से काफी प्रभावित हैं और इसके एक हिससे को बड़े पर्दे में उतारना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह एक इच्छा है। यह बड़ी परियोजना है और मेरे लिए सपने की तरह है। मान लीजिए कि आज मैंने इसे बनाने का निर्णय किया तो मुझे इसे पूरा करने में 20 साल लगेंगे। इसलिए इससे डरता हूं। यदि मैंने कहा कि मैने इसे बनाने का निर्णय किया है, तो इसके इसके शोध में ही पांच साल लग जाएंगे। तब कहीं आप काम करने के लायक होंगे ... विषय वस्तु मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’ आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तलाश’ की निर्देशक रीमा कगती के साथ मतभेद की अफवाहों के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘जहां तक रीमा की बात है तो इस प्रकार की अफवाहें सच नहीं है। कई बार ऐसी खबरें गलत होती हैं, जैसे ‘लगान’ के बारे में कहा गया था। अक्सर फिल्म के रिलीज होने के समय इस प्रकार की खबरें उछाली जाती हैं कि मैं इस फिल्म से खुश नहीं हूं। यदि मैं हर प्रकार की अफवाहों की व्याख्या करने लगूं जो मुझे काम बंद करना पड़ेगा। इसलिए मैंने यह निर्णय किया है कि फिल्म इसके बारे में खुद बता देगी।’

hindiko
25-11-2012, 12:57 PM
hi,
i am hindiko welcome to this forum site....

Dark Saint Alaick
25-11-2012, 09:57 PM
आमिर, शाहरुख के सामने नौसिखिया हूं : रानी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20051&stc=1&d=1353866205

मुंबई। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 17 साल से काम कर रही और ‘कुछ कुछ होता है’, ‘युवा’, ‘साथिया’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी यादगार फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि वह आमिर खान और शाहरुख खान जैसे वरिष्ठ अभिनेताओं के सामने खुद को नौसिखिया मानती हैं। वह आमिर और शाहरुख की सलाह मानती हैं। रानी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि मैंने दो लोगों (आमिर अ*ैर शाहरुख) के सामने खुद को हमेशा एक युवा या नौसिखिया कलाकार माना है। मैं उनसे प्रेरणा पाती हूं। मैं उनके सामने काम करने में हिचक नहीं महसूस करती, लेकिन मैं उनसे बहुत कुछ सीखती हूं। जब वे मुझे कोई सलाह देते हैं, तो मैं उसे जरूर मानती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वे मेरी भलाई के लिए मुझे सलाह देते हैं। रानी को लगता है कि आमिर एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्मों की रिलीज से पहले ही लोग सोचने लगते हैं कि वह अच्छी होंगी ही क्योंकि आमिर उसमें हैं। रानी ने कहा कि आमिर ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्म लोग हर हाल में देखना चाहते हैं। जब आपको पता चलता है कि आमिर किसी फिल्म में हैं, तब आप सोचते हैं कि आपको वह देखनी ही है, भले आपको फिल्म का प्रोमो पसंद आए या नहीं। आमिर अपने काम को लेकर बहुत समर्पित हैं और वह जिस तरह की फिल्मों का चयन करते हैं, उनका लोगों के जीवन पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है। आमिर के फिल्म प्रचार के तरीकों पर रानी ने कहा कि आमिर जिस तरह से फिल्म का प्रचार करते हैं, उसे देखकर आपको कहना ही पड़ेगा कि वह बहुत बुद्धिमान इंसान हैं। रानी ने पहली बार 1998 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘गुलाम’ में आमिर के साथ काम किया था। रानी ने कहा कि मैं आमिर खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। जब मैंने उनकी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ देखी तब मुझे उनसे प्यार हो गया था। जब मैं ‘गुलाम’ में उनके साथ काम कर रही थी, तब मैं बार-बार घबरा जाती थी और उनके जूतों की तरफ देखने लगती थी। उनके साथ रोमांटिक दृश्य करते समय तो मैं और भी ज्यादा घबरा जाती थी। इन वर्षों में हम अच्छे दोस्त बन गए हैं, मुझे लगता है कि यह दोस्ती जिंदगी भर कायम रहेगी। मैं उनके 80वें जन्मदिन पर भी शामिल होऊंगी। रानी दोबारा इतने सालों बाद आमिर के साथ रीमा कागती की फिल्म ‘तलाश’ में कार कर रही हैं और उन्हें लगता है कि आमिर आज और भी ज्यादा बड़े स्टार बन गए हैं। रानी ने कहा कि जब नए कलाकार के तौर पर मैंने उनके साथ काम किया था, तब वह बहुत बड़े स्टार थे और आज जब मैं दोबारा 14 साल बाद उनके साथ काम कर रही हूं तब वह और भी बड़े स्टार बन गए हैं। आमिर की लगन, काम के प्रति समर्पण, फिल्म बनाने को लेकर उनकी सोच, उनका अभिनय आदि समय के साथ और बेहतर हो गए हैं। वह तब जितने समर्पित थे, आज भी उतने ही समर्पित हैं। आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘तलाश’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों से एक है। यह फिल्म 30 नवंबर को देशभर के सिनमोघरों में प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
25-11-2012, 09:58 PM
मानव तस्करी पर आधारित फिल्म है ‘ओस’

पणजी। फिल्म ‘ओस’ के निर्माताओं ने शोध के लिए कई दिनों तक दिल्ली के वेश्यालयों की खाक छानी। वहां उनका सामना पैसे की खातिर गंदी कोठरियों में हजारों निर्दोष लड़कियों को रखे हुए पाया गया। यह फिल्म मानव तस्करी पर आधारित है। यह फिल्म असली कहानी से प्रेरित है। इसके निर्देशक पहली बार निर्देशन की कमान संभाल रहे अभिनव शिव तिवारी हैं। उन्होंने कहा कि पटकथा लेखक और तकनीशियनों समेत फिल्म से जुड़े अन्य लोग भी जमीनी हकीकत जानने के लिए वेश्यालय गए। यह इस फिल्म को बनाने के लिए जरूरी था।

Dark Saint Alaick
25-11-2012, 09:59 PM
मेरी पसंदीदा फिल्म व्यावसायिक और समानांतर सिनेमा के बीच : गौरव

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20052&stc=1&d=1353866356

नई दिल्ली। प्रमुख धारावाहिक ‘मोहल्ला मोहब्बत वाला’ के अभिनेता गौरव दीक्षित को फिल्मों की किसी एक विशेष धारा में कैद होना पसंद नहीं है। उनका कहना है कि वह फिल्मों के चयन में इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि फिल्म समानांतर सिनेमा और कॉमर्शियल सिनेमा के बीच का प्रयोग हो, जो दर्शकों को आम मसाला से हटकर भी सौंदर्यबोध परोसे और उसका व्यावसायिक पहलू भी सुदृढ़ रहे। गौरव दीक्षित ने कहा कि मेरी पसंदीदा फिल्में वही हो सकती हैं जो समानांतर सिनेमा और व्यावसायिक सिनेमा के बीच की राह पर चलती हों। इसमें आपको कुछ नया कहने की भी गुंजाइश रहती है और आपको अपने काम का पर्याप्त इनाम भी मिलता है। ऐसी फिल्मों में कहनी कहने का ढंग ठीक होता है और घटनाक्रमों में तार्किकता का समावेश रहता है। गौरव ने इससे पहले निर्देशक संजय जावेरी की एक हिन्दी थ्रिलर फिल्म ‘फन कैन बी डेंजरस समटाइम’ में लीड भूमिका निभाई थी जो हिट रही थी। नागपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई के दूसरे वर्ष के दौरान ही गौरव का मुंबई फिल्म उद्योग का चक्कर लगना शुरू हो गया। उनका एक महीने नागपुर और दूसरे महीने मुंबई आना-जाना लगा रहता था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई समाप्त करने के बाद वह पूरी तरह से मुंबई शिफ्ट कर गए, जहां जाते ही उन्हें टेलिविजन के लिए काम मिलना शुरू हो गया। मुंबई के इस अस्थाई प्रवास के दौरान उन्होंने कई सारे कॉमर्शियल विज्ञापन किए, जिनमें बैगपाइपर, फ्रूटी, सनसिल्क, कोलगेट, जोडिएक शर्ट इत्यादि के विज्ञापन महत्वपूर्ण हैं। इन्हीं विज्ञापन फिल्मों में काम करने के दौरान उन्हें निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का धारावाहिक ‘मोहल्ला मोहब्बत वाला’ मिला। गौरव का मानना है कि इस धारावाहिक में काम करने के बाद उन्हें लोगों ने जानना शुरू किया था। इसके बाद उनकी टेलिविजन के सितारों में गिनती होने लगी थी। इस धारावाहिक ने उन्हें लोकप्रियता के साथ दर्शकों का ढेर सारा प्यार दिया। उन्होंने रिलायंस के बैनर से बनने वाली थ्रिलर फिल्म ‘ए सैटरडे नाइट’ की है जिसके अगले दो-तीन महीनों में रिलीज होने की संभावना है। गौरव ने अभी हाल ही में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ में जिशान हैदर का एक अहम किरदार निभाया है, जिसमें उनके सह कलाकारों में जिमी शेरगिल, इरफान खान, सोहा अली, राज बब्बर इत्यादि हैं। मूलत: गाजियाबाद के रहने वाले गौरव ने देश में विभिन्न स्थानों पर पढ़ाई की और अंत में नागपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। वहीं से उन्होंने थिएटर के जरिए अपनी रंगयात्रा शुरू की जिसने धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों की ओर रुख करने को मजबूर कर दिया। गौरव को खाली वक्त में सिंथेसाइजर और गिटार बजाना बेहद पसंद है। उनके पसंदीदा गायक राहत फतेह अली हैं, जबकि उनके पसंदीदा अभिनेताओं में इरफान खान और तिग्मांशु धूलिया हैं। उन्होंने कहा कि मेरी अभी शादी की कोई योजना नहीं है, मैं पहले उस जगह पहुंचना चाहता हूं जहां मेरे मां बाप मुझे देखना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
25-11-2012, 11:36 PM
‘भाग मिल्खा भाग’ की तैयारी के लिए एकांत में रहे राकेश मेहरा

पणजी। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह पर बन रही फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए केवल फरहान अख्तर ने ही कड़ी मेहनत नहीं की है बल्कि फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने भी आधुनिक तकनीकों से कटकर हफ्तों तक एक गांव में रहकर खुद को तैयार किया। 49 वर्षीय मेहरा की नयी फिल्म 1940 और 60 के दशक पर आधारित है और उनके मुताबिक उन्होंने खुद को दुनिया से दूर रखकर लंबे समय तक अकेले रहे। यहां गोवा फिल्मोत्सव में एनएफडीसी फिल्म बाजार से इतर मेहरा ने कहा, ‘किरदार में ढलना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फिल्म में 1940 और 60 के दशक का समय दर्शाना आसान नहीं है। मैंने एक महीने के लिए टीवी कनेक्शन कटवा लिया, नंबर बदल लिया ताकि ज्यादा लोग फोन नहीं कर सकें और मैं फिरोजपुर नाम के एक गांव में देश के मूड को समझने के लिए रहने चला गया।’ उन्होंने कहा, ‘खासकर जब विभाजन हो रहा हो तब लोगों की भावनाओं को समझना बहुत महत्वपूर्ण है।’

Dark Saint Alaick
25-11-2012, 11:43 PM
थिएटर में कलाकार की प्रतिभा दिखती है : खेर

उज्जैन। प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने सिनेमा व थिएटर में अंतर बताते हुए कहा कि अभिनेता (एक्टर) बनाए जाते हैं, पैदा नहीं होते, लेकिन थिएटर में कलाकार की प्रतिभा दिखती है, वहां रिटेक की संभावना नहीं रहती। अखिल भारतीय कालिदास समारोह में महाकवि कालिदास सम्मान से विभूषित रंगकर्मी अनुपम खेर ने मीडियाकर्मियों से उज्जैन प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा में अपने 30 वर्षों से रंगमंच से जुडेþ होने व इसका श्रेय रंगमंच को देते हुए बताया कि प्रतिभा के नाम पर मिलने वाले पुरस्कार से प्रतिष्ठा बढ़ती है। छोटे शहरों में रंगमंचों का चलना मुश्किल है, लेकिन बडेþ शहरों में रंगमंच के प्रायोजक मिल जाते हैं। थिएटर में नाटककारों व लेखकों की कमी है, इसकी काफी जरूरत है और वर्तमान दौर में छोटे पर्दे (टीवी) में बहुत कलाकारों की जरूरत होती है और मिल भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अलग रहना चाहता हैं। जो उनके जीवन की रीढ़ का हिस्सा बने, जिसकी पूर्ति रंगमंच ही कर सकता है। मीडियाकर्मियों द्वारा उनसे अच्छे और बुरे दौर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं जिन्दगी जीता हूं, देखता नहीं हूं। बुरा दौरा आता है तो कभी अच्छा दौर भी आएगा। वर्तमान फिल्मों के सम्बंध में कहा कि फिल्मों में बदलाव के बजाय समाज में बदलाव लाया जाना चाहिए। फिल्मों में वही दिखाया जाता है जो समाज में दिखता है। कालिदास सम्मान के रूप में मिली दो लाख रुपए की राशि स्थानीय रंगमंच को देने वाले खेर ने इसकी जिम्मेदारी उज्जैन प्रेस क्लब को समिति बनाकर वितरित करने की घोषणा की और कहा कि इस समिति में उज्जैन के स्वर्गीय रंगकर्मी धीरेन्द्र परमार की पत्नी को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
25-11-2012, 11:43 PM
हिचकोक जैसी फिल्में बनाना चाहते हैं विशाल

पणजी। विशाल भारद्वाज की फिल्मों में एक चीज जो समान होती है, वह है रहस्य और हिंसा। भारद्वाज खुद को इन दो विधाओं से प्रभावित बताते हैं और अल्फ्रेड हिचकोक के जैसी फिल्में बनाना चाहते हैं। ‘ओंकारा’, ‘कमीने’, ‘इश्किया’, ‘मकबूल’ और ‘सात खून माफ’ जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल करने वाले विशाल को थ्रिलर फिल्में बनाने का शौक है, लेकिन वह किसी एक विधा से बंधकर नहीं रहना चाहते। यहां चल रहे फिल्मोत्सव के दौरान विशाल ने कहा कि मैं एक विधा में बंधना नहीं चाहता। मैं हिचकोक जैसी फिल्में बनाना चाहता हूं। मुझे हिंसा दर्शाना पसंद है और डरावनी फिल्में भी बनाना चाहता हूं। बचपन में मैं बंदूकों के साथ बहुत खेला हूं इसलिए मुझे इसमें मजा आता है। 47 वर्षीय निर्देशक की फिल्मों की पृष्ठभूमि सामान्य तौर पर ग्रामीण होती है और उनमें लोक गीत-संगीत की छाप झलकती है। मेरठ जैसे छोटे शहर में पले-बढे विशाल ग्रामीण संस्कृति और लोक गीतों से बहुत प्रभावित हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ है जिसमें पंकज कपूर, इमरान खान और अनुष्का शर्मा होंगे। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी। विशाल के मुताबिक, कलाकारों ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। खासतौर पर इमरान ने, जिन्हें हरियाणवी लहजा सीखने पर काम करना पड़ा।

Dark Saint Alaick
25-11-2012, 11:43 PM
लंगड़ा त्यागी का किरदार अदा करना चाहते थे आमिर

पणजी। ‘ओंकारा’ में लंगड़ा त्यागी की भूमिका अदा करना सैफ अली खान के फिल्मी कॅरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, लेकिन फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज के अनुसार शुरुआत में आमिर खान यह भूमिका अदा करना चाहते थे। शेक्सपीयर के उपन्यास ‘आथेलो’ पर आधारित फिल्म 2006 में प्रदर्शित हुई थी। विशाल ने कहा कि आमिर ने फिल्म बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया और वह लंगड़ा त्यागी का किरदार अदा करना चाहते थे। गोवा फिल्मोत्सव में एनएफडीसी फिल्म बाजार से इतर भारद्वाज ने कहा कि उस वक्त हम फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन कुछ मतभेदों के कारण एक साल बाद इस पर काम रुक गया। उस वक्त मैं आमिर को लंगड़ा त्यागी के किरदार और आॅथेलो के बारे में बताया करता था ताकि वह मुझे इस पर कुछ काम करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट तैयार होने पर एक साल बाद मिलने को कहा, लेकिन तब मैं उनके जाल में नहीं फंसना चाहता था इसलिए मैं सैफ के पास गया। मैंने सोचा कि अगर आमिर किसी किरदार में दिलचस्पी ले रहे हैं तो इसमें कुछ वजन हो सकता है और मैंने सैफ की आंखों में वह भूख देखी।

ndhebar
26-11-2012, 11:39 AM
जब कोई किरदार चलता है तो कलाकार भी खुद बा खुद चल निकलता है

ndhebar
26-11-2012, 11:44 AM
‘भाग मिल्खा भाग’ की तैयारी के लिए एकांत में रहे राकेश मेहरा

पणजी। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह पर बन रही फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए केवल फरहान अख्तर ने ही कड़ी मेहनत नहीं की है बल्कि फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने भी आधुनिक तकनीकों से कटकर हफ्तों तक एक गांव में रहकर खुद को तैयार किया। 49 वर्षीय मेहरा की नयी फिल्म 1940 और 60 के दशक पर आधारित है और उनके मुताबिक उन्होंने खुद को दुनिया से दूर रखकर लंबे समय तक अकेले रहे। यहां गोवा फिल्मोत्सव में एनएफडीसी फिल्म बाजार से इतर मेहरा ने कहा, ‘किरदार में ढलना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फिल्म में 1940 और 60 के दशक का समय दर्शाना आसान नहीं है। मैंने एक महीने के लिए टीवी कनेक्शन कटवा लिया, नंबर बदल लिया ताकि ज्यादा लोग फोन नहीं कर सकें और मैं फिरोजपुर नाम के एक गांव में देश के मूड को समझने के लिए रहने चला गया।’ उन्होंने कहा, ‘खासकर जब विभाजन हो रहा हो तब लोगों की भावनाओं को समझना बहुत महत्वपूर्ण है।’
आजकल टेलीविजन पर एक विज्ञापन में फरहान अख्तर का "भाग मिल्खा भाग" वाला लुक दिख रहा है
इसमें वो काफी अच्छे दिख रहे हैं

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:09 AM
फिल्मों से गुम हुआ मानवीय पहलू

पणजी। प्रसिद्ध फिल्मकार एम. एस. सथ्यू का मानना है कि आजकल फिल्मकारों में सिनेमा के जरिए ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाने में दिलचस्पी का अभाव है, क्योंकि उनका ध्यान दर्शकों को हिंसक फिल्में परोसने पर अधिक केंद्रित है। विभाजन पर आधारित अपनी क्लासिक फिल्म ‘गरम हवा’ के लिए पहचाने जाने वाले 82 वर्षीय सथ्यू का मानना है कि फिल्मों से अब मानवीय पहलू गुम हो गया है। भारत के 43 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से इतर उन्होंने कहा कि आजकल काफी फिल्में बनाई जा रही हैं जहां हिंसा महत्वपूर्ण हो गई है। आप ‘अग्निपथ’ से लेकर ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों का उदाहरण देख सकते हैं। कई बार स्क्रीन पर हिंसा निरर्थक होती है और उसका महिमामंडन किया जाता है।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:10 AM
रोमांचित-उत्साहित ‘दबंग गर्ल’

मुम्बई। फिल्म ‘दबंग-2’ के ट्रेलर और संगीत इन दिनों सभी प्रशसंकों को रोमांचित कर रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि दबंग पार्ट-2 भी पार्ट-1 की तरह फिल्मी मसाले से भरपूर होगी। इस फिल्म के पार्ट-1 से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सोनाक्षी सिन्हा भी पहली फिल्म के सिक्वल को लेकर काफी रोमांचित-उत्साहित हैं। बकौल सोनाक्षी, मैं ‘दबंग-2’ को लेकर बहुत रोमांचित हूं। वे कहती हैं कि जब आपको पहली फिल्म का अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है तो इससे जुड़ी हर पहल से आपकी उम्मीदें बंध जाती हैं। ठीक ऐसा ही मैं ‘दबंग-2’ को लेकर महसूस कर रही हूं। वहीं, सोनाक्षी के आगामी प्रोजेक्ट्स में सबसे महत्वपूर्ण है मिलन लुथरिया की फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई-2’, जिसमें सोनाक्षी, अक्षय कुमार के अपोजिट काम कर रही हैं। जब सोनाक्षी से उनके इस नए रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में ज्यादा कुछ चर्चा नहीं कर सकती हैं। बस इतना ही बता सकती हैं कि यह रोल नेगेटिव नहीं, बल्कि इंट्रेस्टिंग और चैलेंजिंग है। इस फिल्म में सोनाक्षी-अक्षय के अलावा इमरान खान और सोनाली बेंद्रे भी नजर आएंगे।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:11 AM
सलमान ने फिल्म यूनिट को कराई शॉपिंग

मुंबई। दबंग-2 की शूटिंग करने दुबई गए सलमान खान ने अपनी पूरी यूनिट को दुबई के एक शापिंग मॉल में जमकर खरीदारी कराई, जिसके चलते उनकी जेब खाली हो गई। शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान अपने यूनिट के 20 मेंबर्स को मॉल में ले गए और उनकी शॉपिंग के पैसे खुद ही दिए। सलमान खान अपनी दरियादिली और जेबखर्ची के लिए मशहूर हैं। अपनी फिल्म यूनिट के साथ सलमान का ये अंदाज कोई नया नहीं है। अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए सलमान लोगों को कपड़े तो खूब बांटते रहे हैं, लेकिन इस बार सलमान ने फिल्म यूनिट को शॉपिंग करवाकर सभी को खुश कर दिया।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:12 AM
आमिर की दीवानी रानी

मुंबई। एक समय था जब अभिनेत्री रानी मुखर्जी कभी आमिर खान की आंखों में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थीं और आज यह आलम है कि रानी तब तक आमिर की आंखों में देखती रहती हैं, जब तक कि वह ऐसा नहीं करने के लिए मना न कर दें। आमिर और रानी ने पहली बार 1998 में ‘गुलाम’ में काम किया था। उस समय रानी फिल्म उद्योग में नई थीं और आमिर एक स्टार थे। उनके खाते में कई हिट फिल्में थीं। रानी ने उस समय को याद करते हुए कहा कि जब मैंने आमिर के साथ पहली फिल्म की थी, तब मैं आमिर के साथ रोमांटिक सीन करते हुए काफी नर्वस रहती थी। मैं उनकी आंखों में इसलिए नहीं देखती थी, क्योंकि मुझे डर था कि मुझे उनसे प्यार हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:13 AM
‘गुरु’ को अवार्ड क्यों नहीं?
अमिताभ ने बॉलीवुड अवार्ड में धांधली की ओर किया इशारा

मुंबई। अभिषेक को ‘गुरु’ फिल्म में किए गए अच्छे अभिनय पर अवार्ड नहीं मिलने से अभिताभ बच्चान नाराज से दिखाई दिए, और उन्होंने पुरस्कारों में होने वाली धांधली की ओर भी इशारा किया है। गौरतलब है कि बिग बी ने ट्वीट किया है कि शुक्रवार रात उन्होंने दूरदर्शन पर अभिषेक की फिल्म ‘गुरु’ देखी। अभिषेक का काम देखकर गर्व से सीना चौड़ा हो गया। आखिर में आंखें भीग गई। उन्होंने अगले ही ट्वीट में अभिषेक को अवॉर्ड न मिलने की शिकायत कर डाली। और लिखा कि इस फिल्म के लिए अभिषेक को एक भी अवार्ड नहीं दिया गया। मैंने उसे यही कहकर सांत्वना दी कि 'दीवार' के लिए मुझे भी कोई अवॉर्ड नहीं मिला था। दिलीप साहब को 'गंगा जुमना' के लिए भी नहीं मिला था। मेरे लिए वह उनकी बेस्ट परफॉरमेंस थी। यहां पर बिग बी ने इशारों ही इशारों में कह गए कि अवॉर्ड तो रिश्तों से मिलते हैं। उन्होंने लिखा, रिश्ते और हालात यह फैसला लेते हैं कि किसे अवॉर्ड देना है और अंत में लिखा कि इससे पहले कि पिटारा खुल जाए इस विषय को यही पर छोड़ देते हैं, नहीं तो बहुत से लोग इसे सहन नहीं कर पाएंगे।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:14 AM
हुमा सिखाती हैं भाई साकिब सलीम को अभिनय के गुर

नई दिल्ली। ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ फिल्म के अभिनेता, प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेत्री हुमा कुरैशी के छोटे भाई साकिब सलीम अपनी बड़ी बहन के आगे बढते फिल्मी करियर से खुश हैं और वह अपने अभिनय को बेहतर करने के लिए हुमा से सलाह लेते हैं। साकिब इस समय अपनी दूसरी फिल्म ‘मेरे डैड की मारूति’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। साकिब ने अपनी बहन की तारीफ करते हुए कहा, ‘हुमा ने ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। मैं उनकी सफलता से खुश हूं क्योंकि मुझे पता है कि हम दोनों एक गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से हैं।’ साकिब ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में भी वह मेरी सीनियर हैं। हमें जब भी अपने काम से फुर्सत मिलती है, तब हम अपने काम के बारे में चर्चा करते हैं। हम मुंबई में एक साथ ही रहते हैं और एक दूसरे की मदद करने के लिए हम दोनों हमेशा तैयार रहते हैं।’ साकिब और हुमा का परिवार रेस्त्रां के व्यवसाय से जुड़ा है। इस वजह दिल्ली के रहने वाले साकिब का के लिए अभिनय का पेशा चुनना आसान नहीं था क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह एमबीए की पढाई करें। साकिब ने कहा, ‘जब मैं कॉलेज में था तब मैं मॉडलिंग के पेशे से बहुत प्रभावित था और मुझे कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ मॉडल का पुरस्कार भी मिला था। फिर मुझे मॉडलिंग का काम मिलने लगा और इस तरह अभिनय में मेरी रूचि जगी। लेकिन मेरे पिता चाहते थे कि मैं एमबीए की पढाई करूं। मैंने उनकी नहीं सुनी और यशराज बैनर की फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ के लिए आडिशन दिया और मेरा चयन भी हो गया।’ यशराज फिल्म के साथ तीन फिल्मों की डील करने वाले साकिब अब नवोदित निर्देशक आशिमा चिब्बर की हास्य फिल्म ‘मेरे डैड की मारूति’ में दिखेंगे। इस फिल्म का ट्रेलर ‘जब तक है जान’ के साथ रिलीज हुआ था। चंडीगढ की पृष्ठिभूमि पर आधारित यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपने पिता की मारूति कार गुम कर देता है। साकिब ने कहा, ‘यह एक ऐसे बेटे के बारे में हैं जिसके पिता को लगता है कि उसका बेटा किसी काम का नहीं है। मैं इसमें बेटे की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक हास्य फिल्म है।’’ टीवी कलाकार राम कपूर फिल्म में साकिब के पिता की भूमिका में है। साकिब ने कहा कि कपूर ने शूटिंग के दौरान उनकी बहुत मदद की, उन्हें अभिनय संबंधी सलाह दिए। साकिब ने राम की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वह फिल्म के सेट पर मेरे लिए एक पिता की तरह थे।’

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:21 AM
थियेटर का महत्व है बरकरार : अगाशे

कोलकाता। मशहूर कलाकार मोहन अगाशे का मानना है कि नये वैकल्पिक मीडिया के उभरने के बावजूद थियेटर का महत्व बरकरार रहेगा और दशकों के संरक्षण में यह फलता फूलता रहेगा। अगाशे ने बताया, ‘हमारे पास अब अधिक विकल्प मौजूद है और अब दर्शकों का ध्यान इस तरफ कम हो गया है। इन दिनों लोग अधिक समझदार हो गये हैं। इससे पहले लोगों के पास अधिक विकल्प मौजूद नहीं था। अब आप एक कॉफी की दुकान में यह नहीं कहेंगे कि आपको कैफीचिनो चाहिए। इसी तरह अब प्रतियोगियों के लिए थियेटर में कई विकल्प मौजूद हैं।’ ‘पार’, ‘गांधी’ और ‘अपहरण’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले अगाशे ने कहा कि लेकिन यह विकसित हो रहा है। अच्छे थियेटर को हमेशा पसंद किया गया है और इसने दर्शकों को आकर्षित किया है। वोडाफोन ओडियन थियेटर महोत्सव में लिलिट दुबे द्वारा निर्देशित ‘आधे अधूरे’ नाटक के मंचन के लिए शहर आये अगाशे ने बताया कि नाटककारों के समक्ष समय के अनुरूप सुरूचिपूर्ण और तरीके के नाटक बनाने की चुनौती है और कला के दूसरे प्रारूपों के मुकाबले लोगों को और अधिक आकर्षित करने के लिए हमें कठिन मेहनत करने की जरूरत है। विजय तेंदुलकर की प्रसिद्ध रचना ‘घासीराम कोतवाल’ के पात्र नाना फडनवीस का किरदार निभाने वाले अभिनेता अगाशे ने बताया कि मुझे याद है कि जब हम लोगों ने 80 के दशक में कोलकाता में मराठी नाटक ‘घासीराम कोतवाल’ का मंचन किया था उस समय कैसे दर्शक सामने बैठे थे और कितनी वाहवाही मिली थी।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:23 AM
लंदन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुयी भारतीय फिल्म 'ब्लाका लव्ड वूमेन'

नई दिल्ली। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 29 नवम्बर से शुर हो रहे पहली बार साउथवेस्ट लंदन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत की एक मात्र फिल्म 'ब्लाका लव्ड वूमेन' को शामिल किया गया है। चार दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 25 देशों की फिल्में और डाक्यूमेंटरी दिखाई जाएगी। युवा निर्देशक श्रीवास नायडू की इस फिल्म में मुख्य भमिकाएं खुशबू गुप्ता, निदीप त्रिवेदी और वाबी वास ने निभाई है। निर्देशक के रप में नायडू की यह पहली फिल्म है। वह इससे पहले 'आ देखे जरा', 'महारथी' में सह निर्देशक का काम कर चुके हैं। फिल्म की कहानी यौन स्वतंत्रता के साथ जीने वाली स्त्रियों के प्यार में पडे दो पुरूषों की है। एक स्त्री है छाया और दूसरी माया। जमाना बदलने के बाद भी स्त्रीमन का रहस्य और उसके ये रूप नहीं बदले। फिल्म इन्हीं छवियों का कोलाज है।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:24 AM
टैलेंट कंपनी ने किया कुनाल नैयर पर मुकदमा

लॉस एंजिलिस। एक टैलेंट एजेंसी द्वारा कमीशन का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाये जाने के बाद ‘बिग बैंग थ्योरी’ के स्टार कुनाल नैयर को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के अभिनेता पर आरोप है कि उसने 2007 में काम मिलने के बाद डाइवर्स टैलेंट ग्रुप के कर्मियों को अगले कुछ दिनों तक अपने वेतन की कुछ प्रतिशत राशि का भुगतान किया लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया । टीएमजेड की खबरों के मुताबिक, पिछले सप्ताह लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर अदालत में दायर एक मामले में कंपनी के वकील ने आरोप लगाया कि नैयर ने 2011 के सितंबर के बाद से भुगतान करना बंद कर दिया है। हालांकि 31 वर्षीय अभिनेता ने इस बात से इंकार किया है कि उसे सीबीएस कार्यक्रम में अपने काम के लिए अपनी पूर्व टैलेंट कंपनी को कमीशन की बकाया राशि का भुगतान करना है।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 12:25 AM
प्रशंसा पसंद करते हैं अभिनेता : रानी

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी हाल ही में आयी अपनी फिल्म ‘अय्या’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने से निराश हुयी है और उन्हें लगता है कि अभिनेताओं को हमेशा प्रशंसा पसंद आती है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित और नवोदित निर्देशक सचिन कुन्डलकर द्वारा निर्देशित ‘अय्या’ फिल्म में रानी और दक्षिण के अभिनेता पृथ्वीराज मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में रानी ने एक मराठी लड़की का किरदार निभाया था जो एक मलयाली लड़के से प्यार करने लगती है। फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कोई धमाल नहीं कर सकी थी। रानी ने कहा, ‘फिल्म को प्रशंसा तभी मिल सकती है जब दर्शक उसे देखें । ‘अय्या’ के मामले में संभवत: लोग इसे देखने के लिए आए ही नहीं । यह मेरे लिए काफी दुखी करने वाली बात है। हम कलाकार लोग हमेशा प्रशंसा पसंद करते हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर फिल्म सफल होती है तो इसका एक ही मतलब है कि काफी लोगो ने इसे देखा है। इससे हमें काफी खुशी मिलती है। जब हम लोगों को यह पता चलता है कि फिल्म असफल साबित हुयी है तो हम लोग सोचते हैं कि कोई भी इसे देखने के लिए नहीं आया है। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि एक फिल्म की कहानी विभिन्न लोगों को विभिन्न तरीके से पसंद आ सकती है जो फिल्म की सफलता निर्धारित करती है। इस बीच रानी की फिल्म ‘तलाश’ शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है। सस्पेंस आधारित इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 02:27 AM
‘बिग बॉस’ पर बनेगी हॉरर कॉमेडी फिल्म

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस को जल्द ही बड़े पर्दे पर जगह मिलने जा रही है। इस लोकप्रिय टीवी प्रोग्राम पर हॉरर कॉमेडी फिल्म बन रही है । इंडेमोल इंडिया और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म प्रोडक्शन शाखा मूविंग पिक्चर्स इस फिल्म का संयुक्त तौर पर निर्माण करने जा रही है जो बिग बॉस हाउस के लोगों के अनुभव पर आधारित होगी । फिल्म की शूटिंग 2013 के शुरूआत में शुरू होगी और फिल्हाल इसकी पटकथा पर काम चल रहा है । फिल्म के लिए अदाकारों का चयन अंतिम चरण में है और दर्शक को छोटे पर्दे से लेकर रूपहले पर्दे के सितारों तक के दर्शन होंगे । इंडेमोल इंडिया के सीईओ दीपक धर ने कहा, ‘बिग बॉस बेहद सफल रहा है और यह लोेगों के रोजाना के जीवन का हिस्सा बन गया है । इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका सभी आयु वर्ग के लोगों में जगह बनाना है ।’ सेलिब्रिटी रियलिटी शो फिल्हाल अपने छठें सीजन में है और बॉलीवुड स्टार सलमान खान इसके होस्ट हैं।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 02:28 AM
अदालत ने दिवंगत राजेश खन्ना के परिवार को पेश होने को कहा

मुंबई। मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन अदालत ने एक महिला की ओर से दायर शिकायत याचिका पर आज दिवंगत राजेश खन्ना के परिवार के सदस्यों को अपने समक्ष पेश होने को कहा। अनीता आडवाणी नाम की यह महिला खुद को दिवंगत खन्ना की लिव-इन पार्टनर बता कर उनकी संपत्ति से गुजारा भत्ता की मांग कर रही हैं। मजिस्ट्रेट एस एस देशपांडे ने शिकायत पर सुनवाई के दौरान यह सुझाव दिया कि दोनों पक्ष आपस में बातचीत के जरिए मामले को सुलझाएं और अगर वे राजी हो जाते हैं तो उसी दिन मामला एक मध्यस्थ को सौंप दिया जाएगा। अदालत ने दिवंगत खन्ना की पत्नी डिंपल कपाडिया, बेटियों ट्विंकल एवं रिंकी और दामाद अक्षय कुमार से ‘अवश्यमेव’ चार दिसंबर को उसके समक्ष पेश होने और अगर मंजूर हो तो समझौता करने पर अपने विचार देने को कहा। मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि अगर दोनों पक्ष समझौते के लिए राजी नहीं होते हैं तो वह मामले की सुनवाई कर एक महीने में इसका निपटारा कर देंगे। अपनी याचिका में अनीता ने खन्ना परिवार पर उन्हें जबरन दिवंगत खन्ना के बांद्रा स्थित बंगले ‘आशीर्वाद’ से निकालने का आरोप लगाया है, जिसके कारण इस मामले में घरेलू हिंसा कानून के प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज हुई है। उन्होंने दावा किया है कि वह दिवंगत खन्ना के साथ इस बंगले में वर्ष 2003 से रह रही थीं और जुलाई में उनके निधन के बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। अनीता ने यह दावा भी किया है कि निधन से पहले खन्ना ने कोई वसीयत नहीं लिखी और उनके परिवार के सदस्यों ने इस पर उस वक्त उनके अंगूठे के निशान लिए, जब वह गंभीर रूप से बीमार थे एवं कुछ समझने की हालत में नहीं थे।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 02:30 AM
बिग बी, धमेंद्र के सम्मान में रेमो डिसूजा की ‘एबीसीडी’

मुंबई। निर्देशन में हाथ आजमा रहे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपनी फिल्म ‘एनीबॉडी कैन डांस’ के पहले प्रोमो में अमिताभ बच्चन, धमेंद्र और देवानंद जैसे बॉलीवुड सितारों को सम्मान देंगे । 3 डी फिल्म के प्रोमोशनल गाने में वह इन सितारों के मशहूर डांस स्टेप को परफार्म करेंगे । रेमो ने कहा, ‘हम कुछ विशेष प्रोमो की तैयारी कर रहे हैं । दशकों तक इन अदाकारों ने अपने नृत्य से देश को झुमाया है जो उनके ट्रेडमार्क जैसे बन गए हैं । इन महान कलाकारों को एबीसीडी जैसी फिल्म में सम्मन देना उचित है ।’ फिल्म में रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के विजेता सलमान खान, धर्मेश, प्रिंस, मयूरेश और रूशाली शीर्ष भूमिकाओं में हैं ।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 02:30 AM
गोवावासी ने हिन्दी गीतों की 2,000 किताबों को किया प्रदर्शित

पणजी। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरा होने की आईएफएफआई की थीम की तर्ज पर गोवा के एक फिल्मी दीवाने ने गुजरे जमाने की हिन्दी फिल्मों के गीतों की 2,000 किताबों का प्रदर्शन किया । गोवा के मडगांव शहर के सुरेंद्र पाई पालोंदिकर अपने बड़े से संग्रह के साथ यहां चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पहुंचे । उनके संग्रह में 1940 के दशक के गीतों से लेकर हिन्दी फिल्मों के सदाबहार गीत शामिल हैं । पालोंदिकर के परिवार ने पिछले पांच दशकों के दौरान इन किताबों का संग्रह किया जिसमें गुजरे जमाने की क्लासिक फिल्में ‘अमर शक्ति’, ‘अनबन’, ‘दुल्हन’ और ‘खजांची’ फिल्मों के गीत शामिल हैं । पालोंदिकर ने कहा, ‘निर्माताओं के पास फिल्मों के प्रचार का तब कोई माध्यम नहीं था । फिल्मी गीतों के इन किताबों के माध्यम से इसे श्रोताओं तक पहुंचाया जाता ।’ उन्होंने बताया कि किताबों का संग्रह तब शुरू किया गया जब गोवा पुर्तगाल शासन के अधीन था ।

Dark Saint Alaick
28-11-2012, 02:33 AM
अगर हर कोई जिम्मेदारी निभाये तो अपराध कम हो सकेगा: आमिर

मेरठ। फिल्म तलाश के लिए प्रमोशन पर मेरठ आए आमिर खान ने कहा कि अगर हर कोई जिम्मेदारी निभाये तो अपराध कम हो सकता है । आमिर पत्रकारों और पुलिस अफसरों से मेरठ में अपराध की स्थिति पर भी चर्चा कर रहे थे । जब उन्हें बताया गया कि मेरठ में 23 लाख की आबादी पर मात्र बारह सौ सिपाही हैं तो उन्होंने मुंबई का उदाहरण देते हुये कहा कि वहां एक करोड़ से अधिक की आबादी के बावजूद मात्र 55 हजार सिपाही तैनात हैं, फिर भी अपराध दर कम है । उन्होंने कहा कि अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाये तो शायद अपराध कम हो जाएं । आमिर खान ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध दर्दनाक स्थिति में है । मेरठ में कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से रू-ब-रू होते हुए आमिर ने कहा कि महिलाओं के अपने उपर होने वाले जुर्म पर खामोश नहीं रहना चाहिए बल्कि जोरदार आवाज उठानी चाहिए । यहां आमिर पुलिस की पैरोकारी करना भी नहीं भूले । उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की तरह पुलिस की भी व्यवस्था होनी चाहिए । इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि नेताओं और प्रशासन का पुलिस के कार्यों में हस्तक्षेप ना हो तो पुलिस भी बेहतर काम कर सकती है । आॅनर किलिंग की घटनाओं पर आमिर खान ने कहा कि इससे रोकने के लिए कानून ही काफी नहीं है बल्कि एक स्वस्थ सोच और लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत है । आमिर ने आॅनर किलिंग का शिकार हुए पड़ोस के बुलंदशहर जिले के भाटगढी निवासी अब्दुल्ला हाकिम की मौत पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है । उन्होंने कहा कि यह जोड़ा उनके टीवी शाो सत्यमेव जयते का हिस्सा बन चुका था । आमिर ने कहा कि रिसर्च के दौरान इस जोड़े का साक्षात्कार लिया गया था जिसमें उन्होंने हत्या की आशंका जताई थी । आमिर ने कहा कि पुलिस को अगर इस घटना की जांच के संबंध में इस साक्षात्कार के टेप की जरूरत पड़ती है तो वह पुलिस को यह टेप उपलब्ध कराएंगे । उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला हाकिम की 22 नवम्बर को घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था ।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:51 PM
सलमान से प्रेरित है सोहा अली की फिल्म ‘जो भी करवा लो’

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20637&stc=1&d=1354470665

नई दिल्ली। ‘दबंग’ फिल्म में फिल्म अभिनेता सलमान खान के निभाए गए चरित्र चुलबुल पांडे से प्रेरित होकर अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जो भी करवा लो’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी। 34 वर्षीय सोहा ने बताया कि वह सलमान की जबर्दस्त प्रशंसक हैं और आने वाली फिल्म में उनकी इंस्पेक्टर शांति प्रिया की भूमिका उनसे प्रेरित है। सोहा ने बताया कि मैं अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हूं, क्योंकि पहली बार मैं ऐक्शन के साथ कॉमेडी करने जा रही हूं। मेरी भूमिका सलमान खान की चुलबुल पांडे जैसी है और मैंने उनसे प्रेरणा ली है। उन्होंने कहा कि मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और जब मैंने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म देखी थी, तो मुझे उनसे प्यार हो गया था। अब तक मैंने उनके साथ फिल्म में काम नहीं किया है, लेकिन उन्होंने मेरा हमेशा बहुत समर्थन किया है। इस फिल्म से समीर तिवारी अपने निर्देशकीय पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में परेश रावल, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी नजर आएंगे। अपनी इस भूमिका की तैयारी के लिए सोहा ने कुछ मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:54 PM
सोलो फिल्में नहीं मिलने का कोई मलाल नहीं : अतुल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20639&stc=1&d=1354470839

इंदौर। ‘हे राम’, ‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दमदार भूमिकाओं के लिए याद रखे जाने वाले अभिनेता अतुल कुलकर्णी को अपने डेढ़ दशक लम्बे करियर में सोलो फिल्में नहीं मिलने का कोई मलाल नहीं है। कुलकर्णी ने यहां कहा कि मुझे बॉलीवुड में सोलो फिल्में नहीं मिलने का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि जब मैंने इस फिल्म जगत में पहला कदम रखा, तब मेरी उम्र 35 साल थी। जाहिर है कि इस उम्र में किसी अभिनेता के अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने पर उसे खास श्रेणी के रोल नहीं मिलते। 47 वर्षीय अदाकार ने कहा कि मैं ऐसे वक्त में अभिनय कर रहा हूं, जब अलग-अलग थीम पर फिल्में बन रही हैं और अच्छी फिल्मों के लिये अलग-अलग दर्शक वर्ग भी मौजूद है। इसलिए मैं अपने आप को बड़ा भाग्यशाली मानता हूं। बॉलीवुड का मौजूदा माहौल खासकर नए अभिनेताओं के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिनकी कहानी मुझे एक दर्शक की तरह पसंद आए और जिसका किरदार निभाने में मुझे बतौर अभिनेता मजा आए। कुलकर्णी ने बताया कि वह आने वाले दिनों में मशहूर बॉलीवुड शाहकार ‘जंजीर’ के रीमेक, रामगोपाल वर्मा की ‘द अटैक्स आॅफ 26/11’ और के.सी. बोकाड़िया की ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। बहरहाल, इन दिनों वह हिन्दी समाचार चैनल ‘एबीपी न्यूज’ के नए शो ‘सेकंड ओपीनियन’ के प्रस्तोता के रूप में छोटे परदे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। भारतीय समाचार चैनलों की बदलती विषयवस्तु की गवाही देने वाला यह कार्यक्रम देश में चिकित्सकीय लापरवाही की सच्ची कहानियों पर आधारित है। टेलीविजन मीडिया में टीआरपी की गलाकाट होड़ के बारे में पूछे जाने पर कुलकर्णी ने कहा कि मीडिया एक दुधारी तलवार की तरह है और भारत में टीवी सबसे युवा माध्यम है। इस माध्यम को परिपक्व होने में कुछ साल और लगेंगे, तब तक हमें थोड़ा सब्र रखना पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:59 PM
अधूरी रह गई ‘बिग बॉस’ से महिला अधिकारों की आवाज उठाने की इच्छा : सम्पत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20640&stc=1&d=1354471120

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड इलाके में महिला अधिकारों की सशक्त आवाज मानी जाने वाली सम्पत पाल का कहना है कि वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के जरिए गांवों की औरतों के मुद्दों को सम्भ्रान्त वर्ग के बीच पहुंचाने की इच्छा पूरी नहीं कर सकीं। ‘बिग बॉस’ के घर से पिछले महीने विदा हुर्इं सम्पत ने बताया कि वह गरीब और गैर पढे-लिखे परिवार की पृष्ठभूमि की हैं और उन्हें लगता था कि ‘बिग बॉस’ के मंच से वह महिला अधिकारों की बात को समाज के बड़े वर्ग तक पहुंचा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि मैं महिला अधिकारों की बात करना चाहती थी, लेकिन बिग बॉस के घर के लोग मेरी बात सुनने को तैयार नहीं होते थे। इसी वजह से मेरा वहां मन नहीं लगा और मैं वहां से चली आई। जो बात मैं नहीं कह पाती थी, उसे लेकर थोड़ा उदास रहती थी। वैसे मुझे बिग बॉस के घर में और कोई तकलीफ नहीं थी। बिग बॉस के प्रतिभागियों के बीच ‘माताजी’ के नाम से पुकारी जाने वाली सम्पत ने साफगोई से कहा कि मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं। बिग बॉस में सब पढ़े-लिखे लड़की-लड़के थे और वे टीवी कलाकार भी थे। मैं उनके गेम को नहीं समझ सकी। मैं किसी से झगड़ा नहीं करती थी। गौरतलब है कि औरतों के अधिकारों की पैरोकार बुंदेलखण्ड की महिलाओं को एकजुट कर ‘गुलाबी गैंग’ बनाने वाली सम्पत ने ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने से ऐन पहले कहा था कि वह इस मंच से महिला अधिकारों की बातों को पुरजोर ढंग से रखेंगी। सम्पत ने कहा कि यह उनकी किस्मत ही थी कि उन्हें बिग बॉस के घर में प्रवेश मिला। उन्होंने कहा कि वह एक मकसद लेकर वहां गई थीं, लेकिन वह पूरा नहीं होते देख खुद को ‘नॉमिनेट’ करवाकर वापस चली आईं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने खुद को ‘नॉमिनेट’ करवाया था, सम्पत ने कहा कि वास्तव में ऐसा नहीं था, लेकिन उससे कुछ दिन पहले वह बिग बॉस के घर के माहौल को लेकर रो रही थीं और घर के बाकी सदस्यों से उन्हें घर से बाहर भेजने को कह रही थीं। सम्भवत: उसी बात को ध्यान में रखकर उनका ‘नॉमिनेशन’ किया गया था। हालांकि सम्पत ने कहा कि बिग बॉस से उन्हें व्यापक पहचान जरूर मिली है। उन्होंने कहा कि पहले ज्यादातर बुंदेलखण्ड के लोग ही उन्हें पहचानते थे लेकिन अब टीवी पर नजर आने के बाद उनसे मुलाकात करने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 10:01 PM
मेरे लिए भाग्यशाली साबित हुयी ‘फेविकोल से’ : शादाब फरीदी

मुंबई। ‘दबंग 2’ फिल्म में करीना कपूर-सलमान खान पर फिल्माये गये आइटम ‘फेविकोल से’ गीत को अपनी आवाज देने वाले सूफी गायक शादाब फरीदी ने कहा है कि इस गीत का हिस्सा बन कर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं। फरीदी को ‘तुम मिले’, ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी पूर्व के फिल्मों मे दिलकश गायिकी के लिए जाना जाता है। शादाब ने एक बयान में बताया कि ‘फेविकोल से’ फिल्म का एक बहुत मजेदार गीत है जिसे करीना कपूर पर सुदंरतापूर्वक फिल्माया गया है। एक गायक के तौर पर मैं काफी भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सलमान खान के फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला जिसमें मैंने एक गीत बहुत अलग अंदाज में गाया है। सूफी गायक के तौर पर बॉलीवुड के खानों के साथ काम करना बहुत अच्छी बात है। इस आइटम गीत को पहली बार ‘बिग बॉस छह’ में प्रदर्शित किया गया। शादाब के अलावा इस गाने में वाजिद अली और ममता शर्मा ने भी साथ दिया है जिसे कोरियोग्राफी फराह खान ने किया है। अरबाज खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 10:02 PM
वेश्याओं के बारे रूढिवादी धारणा तोड़ने वाली फिल्म है ‘ब्लैक एंड व्हाइट...’

देहरादून। भारत में आस्ट्रेलियाई फिल्मोत्सव में यहां प्रदर्शित ‘ब्लैक एंड व्हाइट एंड सेक्स’ के निर्माता ने कहा है कि उनकी फिल्मी वेश्याओं के बारे में रूढिवादी धारणाओं को तोड़ने वाली है। विंटर ने बताया कि केन्द्रीय पात्र में एक वेश्या के तौर पर सेक्स और कामुकता को लेकर यह फिल्म सोचने के लिए मजबूर करने वाली है। वह यहां पर अपनी पहली निर्देशित फिल्म के पूर्वालोकन के लिए आये थे। 56 वर्षीय आस्ट्रेलियाई निर्देशक ने इस फिल्म की पटकथा दो साल में पूरी हुयी और आठ दिन फिल्म की शूटिंग की। इसमें आठ अभिनेत्रियों ने भूमिका निभाई है। पिछले सप्ताह इस फिल्म को बेहतरीन प्रयोगात्मक फिल्म की श्रेणी में आस्ट्रेलियाई टीचर्स आफ मीडिया (एटीओएम) पुरस्कार से नवाजा गया था। विंटर ने पीटीआई को बताया कि फिल्म बनाने के पीछे एकमात्र कारण वेश्याओं को लेकर रूढिवादी धारणाओं को तोड़ना था । एक वेश्या सबसे पहले एक इंसान और एक महिला है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 10:02 PM
‘एबीसीडी’ फिल्म में माइकल जैक्सन का दिखेगा जीवंत रूप

नई दिल्ली। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा की ‘एनीबॉडी कैन डांस’ से अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाले डांसर सलमान खान ने कहा है कि 3 डी में बनी इस फिल्म में पॉप के दिग्गज माइकल जैक्सन के हर संभव तरीके को जिंदा रखा गया है। सलमान ने बताया, ‘यह पहले से ही मालूम है कि रेमो सर माइकल जैक्सन के बड़े प्रशंसक हैं। ‘एबीसीडी’ एक डांस फिल्म है जिसमें हम लोगों ने उनके सभी किंवदंतियों को जिंदा रखा है। पूरी फिल्म में लोगों को माइकल जैक्सन की डांस स्टेपों की झलक देखने को मिलेगी।’ रेमो के मार्गदर्शन में ‘डांस इंडिया डांस’ लोकप्रिय डांस रियल्टी कार्यक्रम के पहले सत्र का विजेता बनने के बाद 27 वर्षीय सलमान को प्रसिद्धि मिली थी। गायक सलमान ने सलमान खान अभिनित ‘वांटेड’ फिल्म का एक विशेष गीत और ‘रक्त रचित्र’ फिल्म का टाइटल गीत भी गाया था। इस फिल्म में नजर आने जा रहे अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा ने रेमो के साथ मिल कर जैक्सन को एक विशेष गीत से श्रद्धांजली दी है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 10:03 PM
एशिया प्रशांत फिल्मोत्सव में पुरस्कार की चार श्रेणी के लिए ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ नामांकित

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ को 55 वें एशिया-प्रशांत फिल्मोत्सव में बेहतरीन फिल्म और निर्देशन सहित चार श्रेणियों के लिए नामांकित किया गया है। हालांकि इस फिल्म को दो और भारतीय फिल्म ‘कहानी’ और ‘बर्फी’ के साथ प्रतिस्पर्द्धा करना पड़ रहा है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ को बेहतरीन सहायक अभिनेत्री की श्रेणी (हुमा कुरैशी) और बेहतरीन कला निर्देशक (सुकाल बोस) के लिए भी नामित किया गया है। विद्या बालन को उनकी फिल्म ‘कहानी’ के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया है जबकि ‘बर्फी’ को उसके संगीत (प्रीतम चक्रवर्ती) के लिए नामित किया गया है। इन नामांकन सूची में कई सफल फिल्मो को शामिल किया गया है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 10:05 PM
अभिनेता यशपाल शर्मा जल्द ही फिल्म ‘म्योहो’ में दिखेंगे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20641&stc=1&d=1354471522

नई दिल्ली। हरियाणा के गांव हिसार से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और फिर मुंबई फिल्म उद्योग की यात्रा करने वाले अभिनेता यशपाल शर्मा, आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ से दर्शकों की वाहवाही बटोरने के बाद अब एक आध्यात्मिक मनोरंजक फिल्म ‘म्योहो’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘म्योहो’ एक जापानी शब्द है, जिसका हिन्दी में मतलब है ‘जैसी करनी वैसी भरनी’। इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक रंजन शांडिल्य हैं और उनकी यह फिल्म सुभाष घई की देखरेख में तैयार हुई है। यशपाल ने बताया कि यह दो जन्मों की कहानी है। फिल्म के मध्यांतर तक की कहानी 1930 के दशक के चरित्रों की कहानी है और मध्यांतर के बाद फिल्म मुंबई के 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले से शुरू होती है और पूरे एक दिन की कहानी का बयां करती है। फिल्म के मध्यांतर में एक भूकंप आता है, जिसमें सारे चरित्र मारे जाते हैं। फिल्म के उत्तरार्ध में पहले के चरित्र नए रूप में जन्म लेते हैं और पिछले जन्म के कर्म के अनुरूप उन्हें नया जीवन मिलता है। फिल्म की कथावस्तु है कि जो जैसा करता है, वैसा ही उसे भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहानी अधिक बताने से इंकार करते हुए कहा कि जैसे किसी ने अपने पहले जन्म में किसी पंडित के रूप में किसी दलित को मंदिर में घुसने नहीं दिया था, तो उसे अगला जीवन दलित के रूप में जीना पड़ा या किसी ने किसी लड़की से दुष्कर्म किया, तो उसे अगला जन्म हिजड़े का मिला। हरियाणा के हिसार में पैदा हुए यशपाल के पिता नहर विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे, लेकिन पूरे परिवार का लालन पालन का जिम्मा यशपाल के बड़े भाई घनश्याम शर्मा ने संभाला हुआ था। हिसार में पढ़ाई के दौरान उन्होंने रामलीला में खूब काम किया और इसके अलावा एक रंग संस्था के साथ नाटक किए। इसके बाद उन्होंने 1990-91 के दौरान चंडीगढ़ में ड्रामा विषय में एमए किया। वह आरंभ में बच्चों के साथ थियेटर करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्हें लगा अपनी कला दिखानी ही है, तो उसे 40-50 लोगों तक सीमित रखने के बजाय लाखों लोगों तक क्यों न पहुंचाया जाए। अच्छा अभिनेता बनने की चाह उन्हें दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ले आई, जहां वह वर्ष 1991 से 1994 तक रहे और बाद में दो साल तक रानावि रंगमंडल में काम किया। सितंबर 1996 में वह मुंबई प्रस्थान कर गए। अभिनेता यशपाल आज भी थिएटर करने का मौका नहीं चूकते, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह उन्हें सम्पूर्णता का अहसास देता है और किसी भी अभिनेता के लिए संजीवनी बुटी की तरह काम करता है। फिल्मों में तकनीकी पक्ष काफी हावी होता है और इस पर निर्देशक का वर्चस्व होता है। यशपाल अपनी फिल्मी यात्रा की शुरुआत का श्रेय आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ को देते हैं, जहां से उन्हें फिल्म उद्योग में एक पहचान मिली। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए उनका चयन खुद आमिर खान ने किया था। आशुतोष गोवारीकर चूंकि उनके साथ ‘सीआईडी’ धारावाहिक में काम कर चुके थे, इसलिए उन्होंने आमिर के सामने यशपाल को ‘आॅडीशन’ के लिए बुलाया, जहां उनका चयन कर लिया गया। इन फिल्मों के अलावा यशपाल ने गोविन्द निहलानी की फिल्म ‘हजार चौरासीवें की मां’ और श्याम बेनेगल की ‘समर’ की, जो किसी कारण से रिलीज नहीं हो पाई। उसके बाद उन्होंने दो व्यावसायिक फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ और ‘शूल’ की। उनकी आने वाली फिल्मों में एक कॉमेडी फिल्म ‘सुपर से ऊपर’ और ‘ओस’ शामिल हैं। ‘सुपर से ऊपर’ फिल्म राजस्थान और मुंबई में शूट की गई है, जबकि ‘ओस’ एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें नेपाल की एक बच्ची को वहां से लाकर दिल्ली में बेच दिया जाता है, जिसे अंत में एक गैरसरकारी संगठन छुड़वाता है। ओस में यशपाल का किरदार वेश्यालय के मालिक का है। उनकी एक और फिल्म ‘दास कैपिटल’ है, जिसमें दलित किरदार में वह हैं, जो भ्रष्टाचार की मार झेलता हुआ, उसके नीचे दबता जा रहा है, जबकि कई अन्य उसी भ्रष्टाचार के कारण सम्पन्न होते जा रहे हैं। इस फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका उनके वास्तविक जीवन की पत्नी प्रतिभा शर्मा ने निभाई है। अभी इस फिल्म को फेस्टिवल में दिखाया जा रहा है और बाद में इसकी कॉमर्शियल रिलीज के बारे में विचार किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:59 AM
नसीर ने यादगार अभिनय से बटोरी पाक दर्शकों की प्रशंसा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20647&stc=1&d=1354571935

लाहौर। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान के लाहौर में इस्मत चुगताई की लघुकथा पर आधारित नाटक में अपने अभिनय की दर्शकों की ओर से तालियां बजाकर प्रशंसा किए जाने के बाद कहा कि इस नाटक में उनका अभिनय उनके करियर का ‘सबसे यादगार प्रदर्शन’ है। नसीरुद्दीन ने कल रात चुगताई की लघु कथा ‘घरवाली’ पर आधारित नाटक में अभिनय के बाद कहा कि आज रात का मेरा अभिनय मेरे जीवन का यादगार प्रदर्शन है। नाटक जाने-माने कार्यक्रम ‘इस्मत आपा के नाम’ हिस्सा था, जिसे शायर फैज अहमद फैज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया। नसीरुद्दीन ने यह प्रस्तुति आलमआरा कला परिषद में अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह और पुत्री हिबा शाह के साथ दी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में कई थिएटरों और फिल्मों में काम किया, लेकिन जो प्यार और प्रशंसा मुझे लाहौरवासियों से मिली, उसे मैंने विश्व में कहीं भी अनुभव नहीं किया। शाह परिवार ने चुगताई की लघु कथाओं ‘छुई मुई’, ‘मुगल बच्चा’ और ‘घरवाली’ में अभिनय किया। इनका निर्देशन अभिनेता नसीरुद्दीन की ओर से किया गया। तीनों ने चुगताई के लेखन की क्रांतिकारी शैली को अच्छी तरह से प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें दर्शकों की खूब प्रशंसा मिली। फैज अहमद फैज और विख्यात लेखक इस्मत चुगताई (1915-1991) के प्रशंसकों के साथ ही जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों ने नसीर के इस अभिनय का आनन्द उठाया। तीनों ही कहानियां अलग-अलग तरह की थीं लेकिन वे सभी महिलाओं के मुद्दों और महिलाओं के प्रति पुरुष प्रधान समाज के व्यवहार से सम्बंधित थी। काले रंग की शेरवानी और सफेद पायजामा पहने नसीरुद्दीन ने नाटकों का संक्षिप्त परिचय पेश किया। उन्होंने कहा कि मैं यह नाटक उपमहाद्वीप के महान लेखकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा नई पीढ़ी को उनके शानदार लेखनी से परिचित कराने के लिए कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि तीनों कहानियों को नाटक का रूप देते हुए एक भी शब्द बदला नहीं गया है। उन्होंने इस बात के लिए खेद जताया कि चुगताई की रचनाओं का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया, लेकिन उनके अपने देश में उनकी भूमिका हाशिए पर रही। उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों के बीच उनकी एकमात्र कहानी ‘लिहाफ’ लोकप्रिय है, जिसे आक्रामक माना जाता है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:02 AM
मां की भूमिका निभा रही हैं किरण : आमिर

मुंबई। अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनकी पत्नी किरण अपने बच्चे की देखभाल में लगी हैं और मातृत्व का आनंद ले रही है। पिछले साल एक दिसंबर को यह दंपती आजाद राव खान के माता-पिता बने थे। यह बच्चा उन्हें किराये की कोख से आईवीएफ तकनीक के जरिये प्राप्त हुआ था। गत शुक्रवार को आमिर खान की फिल्म तलाश रिलीज हुयी थी। उन्होंने बताया कि काम की प्रतिबद्धता और व्यस्तता के कारण वह अपने बच्चे को ज्यादा समय नहीं दे पाते । आमिर ने कहा, ‘मैं रोजमर्रा के जीवन में पिता का किरदार नहीं निभा पाता । काम को लेकर मेरी जिम्मेदारियां मुझे इस बात की इजाजत नहीं देती, लेकिन मैं वास्तव में उसके साथ समय बिताना चाहता हूं। यह वास्तविक आनंद होगा। वह बहुत खुशदिल और अच्छे स्वभाव वाला बच्चा है।’ उन्होंने कहा, ‘किरण बच्चे की देखभाल कर रही हैं और मातृत्व का आनंद ले रही हैं। वह यही चाहती हैं । जब भी मैं उन्हें राहत प्रदान करना करना चाहता हूं वह इससे इनकार कर देती हैं ।’ आजाद के पहले जन्मदिन पर आमिर ने कहा, ‘उसके जनमदिन पर हमने घर में उसके और करीबी परिजनों के साथ रहने की योजना बनायी ।’ इस बीच आमिर ने यह भी कहा कि वह फिल्मों को लेकर अपनी निर्देशक पत्नी से परामर्श नहीं करते । उन्होंने कहा, ‘नहीं मैं उससे परामर्श नहीं करता हूं। जब मैं किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाता हूं, तो उससे सलाह लेता हूं। मैं इसे एक आश्चर्य की तरह बचाकर रखता हूं। हम दोनोंं ही ऐसा करते हैं। इसी तरह जब वह फिल्म का पहला कट देखती हैं, तो बिल्कुल एक नये दर्शक की तरह होती हंै। वह इसकी पटकथा के बारे में कुछ नहीं जानतीं और वह कुछ भी उम्मीद नहीं करतीं।’

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:03 AM
क्या निखिल आडवाणी की ‘चांद भाई’ गई ठंडे बस्ते में ?

मुंबई। फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी की फिल्म ‘चांद भाई’ के ठंडे बस्ते में चले जाने की आशंका है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना और विद्या बालन को काम करना था। यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म अब अधर में लटक चुकी है, निखिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद ऐसा ही कुछ है।’ ‘चांद भाई’ वास्तव में फुटपाथ पर रहने वाले एक लड़के की कहानी है जो अपराध जगत का सरगना बनना चाहता है। बाल अपराध पर आधारित इस फिल्म में एक भी गाना नहीं था। निखिल ने इससे पहले करण जौहर की होम प्रोडक्शन ‘कल हो ना हो’ का निर्देशन किया था। इसके बाद उनकी ‘सलाम ए ईश्क’ और ‘चांदनी चौक टू चाइना’ बॉक्स आफिस पर असफल रहीं, जबकि ‘पटियाला हाउस’ ने औसत कारोबार किया। उन्होंने कहा ‘जब लोग मेरा जिक्र ‘कल हो ना हो’ के साथ करते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता। यह एक अच्छी फिल्म थी। एक निर्देशक के लिए लगातार विकसित होते रहना और वह कहानियां तैयार करना जरूरी होता है जो वह लोगों को सुनाना चाहता है।’ निखिल ने कहा ‘आज सिनेमा बहुत बदल गया है। विकी डोनर, पान सिंह तोमर, इंगलिश विंगलिश, द दर्टी पिक्चर ... को लोग पसंद कर रहे हैं। जब तक अच्छी कहानियों पर फिल्में बनेंगी, लोग देखने आएंगे। फिल्म निर्माण के लिए यह अच्छा समय है।’ ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ में निखिल ने करण जौहर के सहायक के तौर पर काम किया है। उन्होंने कहा ‘फिलहाल धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म निर्माण की योजना नहीं है। अगर कोई रोचक आयडिया मिला तो शायद हम फिर साथ साथ काम करेंगे।’

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 02:02 AM
रानी मुखर्जी करती हैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को पसंद

मुंबई। हाल में रिलीज फिल्म ‘तलाश’ में दुखी पत्नी और अपने पुत्र की मौत के गम में रहने वाली महिला का अभिनय करने वाली रानी मुखर्जी ने कहा है कि उन्हें अभिनेत्री के तौर पर चुनौतियां पसंद हैं और वह उस प्रकार की फिल्मों में काम नहीं करना चाहती, जो उन्हें अथवा दर्शकों को उबाउ लगती हों। रानी मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे चुनाव करना होगा। यदि मैं अभिनेत्री के तौर पर स्वयं चुनौतियां नहीं लेती हूं तो अपने आप से उब जाऊंगी। करीब तीन चार साल पहले भी मैं चुनाव करती थी और केवल वही फिल्में करती थीं, जो मुझे बोर नहीं करती थीं। यदि मुझे ही इस प्रकार की फिल्मों से उब होती है, तो मैं कैसे उम्मीद करूं कि दर्शक इन्हें देखकर नहीं ऊबेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए यदि मुझे चुनौतियां मिलती हैं, तो मैं उत्साहित होती हूं। यदि मैं कुछ अलग करती हूं तो मुझे लगता है कि दर्शन इसे जरूर पसंद करेंगे।’ उल्लेखनीय है कि अपने 17 साल के अभिनय कॅरियर में रानी ने अनेक चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं। उन्होंने कुछ कुछ होता है में एक कॉलेज की छात्रा का अभिनय किया, जबकि साथिया में एक चिकित्सक का, वीर जारा में अधिवक्ता का, युवा में तेज तर्रार पत्नी का, ब्लैक में अंधी लड़की और नो वन किल्ड जैसिका मं एक नामचीन पत्रकार का किरदार निभाया था। वह कहती है कि वह अपने लिए अलग-अलग भूमिकाएं वाले किरदार चुनती हैं और एक ही तरह के अभिनय करने से बचती हूं।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 01:28 AM
तुसाद में छाए मोम के बिग बी, शाहरुख और ऐश्वर्या

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20884&stc=1&d=1354742875

वाशिंगटन। बॉलीवुड के शीर्ष सितारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वाशिंगटन के मैडम तुसाद संग्रहालय में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन और करीना कपूर के मोम के पुतले लगाए गए हैं। कल इन पुतलों का अनावरण किया गया। बॉलीवुड की इन मशहूर हस्तियों के ये मोम के पुतले अगले कुछ महीने तक वाशिंगटन में ही रहेंगे और इसके बाद इन्हें न्यूयार्क ले जाया जाएगा। इसके बाद इन्हें अमेरिका के दूसरे शहरों और फिर विश्व के दूसरे हिस्सों में ले जाया जाएगा। वाशिंगटन के मैडम तुसाद संग्रहालय के महाप्रबंधक डेन रोगोस्की ने कल इन पुतलों के अनावरण के दौरान संवाददाताओं को बताया कि ये बॉलीवुड की वे पांच प्रसिद्ध हस्तियां हैं, जिन्हें लोग देखना चाहते हैं। इन सभी पुतलों को लंदन में बनाया गया और हर एक पुतले की कीमत तीन लाख अमेरिकी डॉलर है। उन्होंने कहा कि इन पुतलों को बनाने के लिए 12 से 15 कलाकारों ने लगभग छह महीनों तक काम किया। यह एक चलती फिरती प्रदर्शनी है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 03:04 AM
मेरीकॉम से बॉक्सिंग के गुर जानेंगी प्रियंका

मुंबई। अदाकारी में जलवे बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा ओलंपिक पदक विजेता मेरीकॉम से बॉक्सिंग का पाठ सीखना चाहती हैं। प्रियंका ने ट्विटर पर बताया कि वह बॉक्सिंग क्वीन पर बनने वाली फिल्म में उनका किरदार निभाएंगी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया कि ‘मेरीकॉम के साथ पहली मुलाकात ... उनसे जानूंगी बॉक्सिंग के गुर।’ इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे। मेरीकॉम ने भी परदे पर उनकी भूमिका के लिए प्रियंका के नाम पर सहमति दे दी है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 08:49 PM
कैटरीना लगातार चौथे वर्ष बनी सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली सेलिब्रिटी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20900&stc=1&d=1354812570

नई दिल्ली। करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए कैटरीना कैफ वर्ष 2012 की मोबाइल फोन पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली हस्ती बन गई हैं। तस्वीरें डाउनलोड करने की श्रेणी में ‘एक था टाइगर’ स्टार कैटरीना लगातार चौथे वर्ष शीर्ष पर रहीं। एयरटेल मोबीट्यूड 2012 के आंकड़ों के अनुसार कैटरीना के अलावा शीर्ष पांच में करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और विद्या बालन शामिल हैं। बॉलीवुड स्टार्स के वॉलपेपर डाउनलोड की श्रेणी में शाहरूख खान नंबर एक पर हैं। उनके बाद सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर का स्थान है। लगातार तीसरे साल आमिर खान को सूची में जगह नहीं मिली है। दक्षिण भारत में तस्वीरें डाउनलोड करने का ट्रेंड बॉलीवुड के मुकाबले ज्यादा तेज रहा। टॉलीवुड की अभिनेत्री त्रिशा इस मामले में शीर्ष पर रहीं। बॉलीबुड के शीर्ष पांच अभिनेताओं के कुल डाउनलोड के मुकाबले त्रिशा की तस्वीरें 325 प्रतिशत ज्यादा डाउनलोड की गईं। लोकप्रिय गीत ‘कोलावरी डी’ इस वर्ष भी भारतीय मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं के बीच पहली पसंद बना रहा। इस सूची में दूसरा स्थान मिला सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड के गाने ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’ को। एयरटेल वीडियो टॉकीज पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म रही दबंग, जबकि एयरटेल आडियो टॉकीज पर सिंघम ने बाजी मारी। एयरटेल आॅडियो टॉकीज पर रमेश सिप्पी की ‘शोले’ उपयोक्ताओं की आलटाइम फेवरेट रही। फिल्मों से प्रेरित मोबाइल गेम्स को भी लोगों ने खूब पसंद किया ... अग्निपथ, स्पाइडरमैन और एजेंट विनोद गेम्स ने पुराने लोकप्रिय गेम्स टेक्केन और सोलकैलिबर को पीछे छोड़ दिया।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 04:26 PM
संगीतकार से चित्रकार बने देबज्योति मिश्रा

कोलकाता। ‘हजार चौरासी की मां’ और ‘आटोग्राफ’ जैसी कई हिन्दी और बांग्ला फिल्मों में काम कर चुके संगीतकार देबज्योति मिश्र चित्रकार की भूमिका में उतर आए हैं। पिछले दो वर्ष में बनाई गईं इन 40 पेंटिंग के कलैक्शन को लोगों के लिए कल यहां आईसीसीआर गैलरी में लगाया गया। ‘रिदिम एंड कलर्स’ नाम का यह कलैक्शन मंगलवार तक खुला रहेगा। कला और संगीत को लेकर रवीन्द्रनाथ टैगोर से प्रभावित मिश्रा अपनी पेंटिंग के जरिए लोगों से जुड़ना चाहते हैं। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कला का कभी औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया। मिश्रा ने कहा कि चित्रकारी उनका बचपन का प्यार है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 04:27 PM
करूणा के विचार को और बढ़ावा देंगे प्रीतिश नंदी

नई दिल्ली। पहले ‘विश्व करूणा दिवस’ पर शाकाहार का प्रचार करने के बाद फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी अब आगामी वर्षों में बच्चों और बुजुर्गों से जुड़े मुद्दों को उठाने की योजना बना रहे हैं। नंदी ने कहा कि विश्व करूणा दिवस का विचार काफी समय से मेरे पास था। इसका उददेश्य अहिंसा के महत्व को फिर से खोजना है। हम करूणा का विचार केवल सदभाव के लिए नहीं बल्कि वैकल्पिक जीवनशैली तैयार करने की पहल के लिए पुनर्जीवित करना चाहते हैं। प्रीतिश नंदी और ‘द ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल’ द्वारा मुंबई में 28 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में 14वें दलाई लामा और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम बुजुर्गों, बच्चों और अन्य के लिए करूणा जैसे विभिन्न मुद्दे उठाना चाहते हैं। गौरतलब है कि नंदी को इस साल के जेनेसिस पुरस्कार समारोह में ‘इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 04:27 PM
पाल कॉक्स अपनी अगली फिल्म की शूटिंग केरल में करने के इच्छुक

तिरूअनंतपुरम। ‘इनोसेंस’ जैसी फिल्मों से विश्व सिनेमा को अचंभित करने वाले आस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता पाल कॉक्स अपनी अगली फिल्म ‘फोर्स आॅफ डेस्टिनी’ की शूटिंग केरल के कुछ खूबसूरत स्थानों पर करने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में भारतीय अभिनेत्री होगी। कॉक्स ने यहां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ केरल के दौरान यह बात कही। वह यहां प्रतिस्पर्धा सत्र में ज्यूरी के प्रमुख हैं। उन्होंने कल समारोह से इतर संवाददाताआें से बातचीत में कहा कि ‘फोर्स आॅफ डेस्टिनी’ की शूटिंग अगले वर्ष आस्ट्रेलिया में शुरू होने की संभावना है और मेरी योजना फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग केरल में करने की योजना है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 04:27 PM
नए कलाकारों में काफी संभावनाएं हैं: अभिषेक कपूर

नई दिल्ली। निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘काई पो छे’ में नए कलाकारों को शामिल किया है, ताकि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। यह फिल्म चेतन भगत की पुस्तक ‘द थ्री मिस्टेक्स आफ माय लाइफ’ पर आधारित है, जिसमें टीवी कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध पदार्पण करेंगे। इस फिल्म में राजकुमार यादव और अमृता पुरी ने भी अभिनय किया है। कपूर ने कहा कि नए अभिनेताओं में बहुत संभावनाएं हैं। वे आपको खास तरह की ऊर्जा और निर्मलता देते हैं। वे स्टाइलिश नहीं हैं और वे अभी ग्लैमर और चकाचौंध के बारे में जागरूक नहीं हैं और ईमानदार, संवेदनशील अभिनय में सक्षम हैं। मैं उनके अभिनय से काफी प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि मेरी पिछली फिल्म ‘रॉक आॅन’ में भी नए कलाकार थे। इसमें फरहान अख्तर ने पदार्पण किया था। पूरब कोहली, ल्युक केनी, प्राची देसाई भी थे। केवल अर्जुन रामपाल चर्चित कलाकार हैं। ‘काई पो छे’ फिल्म का प्रचार जनवरी से शुरू होगा। यह फिल्म 22 फरवरी 2013 को सिनेमाघरों में उतरेगी।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 04:28 PM
पूजा भट्ट को अदालत से मिली राहत

मुंबई। अश्लीलता के मुद्दे पर बॉलीवुड फिल्म-निर्माता और अभिनेत्री पूजा भट्ट के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने सम्बंधी निचली अदालत के आदेश को बंबई उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया है। पूजा पर अपनी फिल्म ‘रोग’ के पोस्टर पर कथित ‘अश्लील’ सामग्री दिखाए जाने के आरोप में आईपीसी की धारा 292 और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया था। न्यायमूर्ति के.यू. चांडीवाल ने सत्र अदालत की ओर से 2010 में पारित किए गए आदेश को रद्द कर दिया। सत्र अदालत ने आदेश दिया था कि पूजा के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाए। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि समाज के नैतिक मानकों पर अश्लीलता की परिभाषा अलग-अलग होती है। समाजसेवी विनोद जैन की ओर से की गई एक शिकायत के आधार पर पूजा के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई थी। जैन ने ‘रोग’ के पोस्टर की तुलना अश्लील फिल्मों से की थी। साल 2008 में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह कहते हुए पूजा को आरोप मुक्त कर दिया था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 04:28 PM
शेमारू ने पेश की देव आनंद की फिल्मों की सीरीज

नई दिल्ली। मनोरंजन सामग्री वाली कंपनी ‘शेमारू’ ने देव आनंद के सम्मान में उनकी फिल्मों की सीरीज पेश की है। ‘विंटेज ब्लैक एंड व्हाइट क्लासिक्स’ नाम की इस सीरीज में ‘तीन देवियां’ और ‘असली नकली’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। वर्ष 1965 में आई ‘तीन देवियां’ फिल्म में देव आनंद के अलावा नंदा, सिमी ग्रेवाल, कल्पना और आईएस जौहर ने अभिनय किया था, जबकि इसका निर्देशन अमर जीत ने किया और यह फिल्म अपने गीतों की वजह से लोकप्रिय हुई। संगीतकार मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत निर्देशक एसडी बर्मन की जोड़ी ने ‘ऐसे तो ना देखो’, ‘लिखा है तेरी’, ‘अरे यार मेरी’, ‘ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत’, ‘कोई बेखयाल होके’ और ‘कितनी सर्दी’ जैसे गीत तैयार किए। ‘तीन देवियां’ में देव आनंद ने एक कवि की भूमिका निभाई है, जो जौहर के संगीत स्टोर में काम करता है। वहीं दूसरी ओर ‘असली नकली’ फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी की जिंदगी और प्यार को लेकर बनाई गई फिल्म है। इस में देव आनंद, साधना शिवदासानी, लीला चिटनिस, नजीर हुसैन, अनवर हुसैन, संध्या राय और केश्टो मुखर्जी ने अभिनय किया है। इस फिल्म में देव आनंद ने अमीर नजीर हुसैन के पोते की भूमिका निभाई है। वह जिंदगी की शानो-शौकत छोड़कर अपने जीवन के मूल्यों को खोजने के लिए घर से निकल जाता है। इस फिल्म में ‘तुझे जीवन की डोर से’, ‘तेरा मेरा प्यार अमर’, ‘छेड़ा मेरे दिल ने तराना’, ‘कल की दौलत आज की खुशियां’ और ‘लाख छुपाओ छुप ना सकेगा’ जैसे गीत हैं।

Dark Saint Alaick
11-12-2012, 01:59 AM
कैंसर पीड़ित मनीषा कोइराला की आज सर्जरी

मुम्बई । दिल से, मन और खामोशी जैसी फिल्मों की मशहूर अदाकारा मनीषा कोइराला की आज न्यूयार्क के अस्पताल में कैंसर की सर्जरी होनी है। सूत्रों के मुताबिक 41 वर्षीय बालीवुड अभिनेत्री का आज न्यूयार्क में कैंसर का आपरेशन होना है। गत महीने बेहोश हो जाने के बाद, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो उनके कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। मनीषा कोइराला को गर्भाशय का कैंसर है।

Dark Saint Alaick
11-12-2012, 02:01 AM
फरदीन खान की पत्नी नताशा का गर्भपात

मुंबई। फिल्म अभिनेता फरदीन खान की पत्नी नताशा का गर्भपात हो गया है। उनकी कोख में जुड़वां बच्चे पल रहे थे। फरदीन ने ट्विटर पर लिखा है कि हमने जितनी खुशी नताशा के गर्भवती होने की घोषणा की थी, मैं उतने ही दुख से यह बताना चाहता हूं कि उसका गर्भपात हो गया है। 38 वर्षीय अभिनेता ने नताशा के गर्भवती होने की घोषणा ट्विटर पर अक्तूबर में की थी। फरदीन ने लिखा, ‘मेरी पत्नी एक मजबूत महिला है और वह एक बार फिर बच्चे के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने लिखा, ‘सबसे महत्वपूर्ण यह है कि नताशा स्वस्थ है और हम फिर से प्रयास करेंगे। मैने जिस लड़की से शादी की है वह बहुत बहादुर है।’ फरदीन खान ने फिल्म अभिनेत्री मुमताज की बेटी से दिसंबर 2005 में शादी की थी। फरदीन खान अंतिम बार 2010 में ‘दूल्हा मिल गया’ फिल्म में दिखाई दिए थे।

Dark Saint Alaick
14-12-2012, 02:07 PM
विद्या बालन परिणय सूत्र में बंधीं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21664&stc=1&d=1355479611

मुम्बई। बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन आज यूटीवी के प्रमुख सिद्धार्थ राय कपूर के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं । विवाह समारोह में पंजाबी और तमिल परंपराएं देखने को मिलीं । बांद्रा स्थित भव्य सजावट वाले ग्रीन माइल बंगले में वर वधू पक्ष के रिश्तेदारों की मौजूगी में एक घंटे से अधिक समय तक शादी से संबंधित रस्में चलीं । विद्या के करीबी एक सूत्र ने कहा, ‘विवाह समारोह अभी जारी है, इसमें पंजाबी और तमिल दोनों परंपराओं का मिश्रण है । दावत में उपलब्ध व्यंजन दक्षिण भारतीय हैं।’ अदाकारा ने विवाह समारोह के दौरान तीन बार परिधान बदले । गुलाबी रंग के ब्लाउज के साथ पीले रंग की साड़ी दूल्हे के पीले कुर्ते तथा गुलाबी पगड़ी के रंग से मिलती जुलती थी । शादी से संबंधित रस्में 11 दिसंबर को शुरू हुई थीं। उस दिन रात्रि भोज का कार्यक्रम हुआ । 12 दिसंबर को मेहंदी की रस्म अदा की गई । खबर है कि रिसेप्शन चेन्नई में होगा । सिद्धार्थ के साथ अपने संबंधों की खबरों की कभी भी पुष्टि नहीं करने वाली विद्या अपनी शादी को लेकर भी चुप रहीं और समारोह को हरसंभव तौर पर निजी रखने की कोशिश की जा रही है । केरल में जन्मी और मुम्बई में बड़ी हुई 34 वर्षीय विद्या ने 2005 में अपनी पहली फिल्म ‘परिणीता’ के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया था ।

Jack.hardon
19-12-2012, 03:13 PM
Preity zenta is my favriot star :devil::gm:

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:40 PM
रहमान का नया अलबम ‘इनफिनिट लव’

नई दिल्ली। आस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान ने पंद्रह वर्ष के अंतराल के बाद अपनी सोलो अलबम ‘इनफिनिट लव’ पेश की है। 45 वर्षीय ‘जय हो’ के निर्माता रहमान ने 1997 में अपनी देशभक्ति से परिपूर्ण अलबम ‘वन्देमातरम’ के 15 बरस बाद रियालंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से निर्मित यह नयी अलबम जारी की। अलबम रिलीज के मौके पर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थीं। रहमान ने एक बयान में कहा, ‘वैश्विक दर्शकों को जहन में रखकर इनफिनिट लव की रचना की गई है। मैं हमेशा उस अवधारणा के बारे में जानना चाहता था, जो लोगों को उनके जीवन की दिशा निर्धारित करने में मदद करती है। मैंने उस हाथी की कहानी को याद किया, जो नेत्रहीनों के गांव में भटक रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक नेत्रहीन व्यक्ति की तरह हूं। मैं पूरी तस्वीर को आपके साथ देखना चाहता हूं, और उसे आकार देने में सबको शामिल करने से बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता। मैं इस परियोजना को सहयोग देने के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।’

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 05:51 AM
रणबीर कपूर ब्लैकबेरी हैंडसेट के ब्रांड अम्बैसडर

नई दिल्ली। ब्लैकबेरी हैंडसेट बनाने वाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को ब्रांड अम्बैसडर नियुक्त किया है। कंपनी का इरादा इसके जरिये युवा उद्यमियों और पेशेवरों को आकर्षित करने का है। रिम इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील दत्त ने कहा, ‘भारत में हमने पहली बार किसी सेलिब्रिटी को ब्रांड अम्बैसडर बनाया है। देश में ब्लैकबेरी ब्रांड की स्थिति तथा युवा उद्यमियों और पेशेवरों को देखते हुए रणबीर को ब्रांड अम्बैसडर बनाना एक उचित कदम है।’ दत्त ने कहा कि रिम इंडिया वैश्विक रणनीतियों का पालन करती है, लेकिन देश में अपने ब्रांड के प्रचार के लिए सेलिब्रिटी को नियुक्त करना स्थानीय बाजार की जरूरत है। रिम ने ऐसे समय रणबीर को ब्रांड अम्बैसडर बनाया है, जबकि 30 जनवरी, 2013 को वह ब्लैकबेरी 10 संस्करण उपकरण पेश करने जा रही है।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 05:52 AM
‘खूबसूरत’ के रिमेक में अभिनय करेंगी सोनम कपूर

मुंबई। अपनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के जरिये जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने जा रही अभिनेत्री सोनम कपूर कथित रूप से वर्ष 1980 में आई सुपरहिट फिल्म ‘खूबसूरत’ की रिमेक में अभिनय करने जा रही हैं । मूल फिल्म का निर्देशन रिषिकेश मुखर्जी ने किया था जिसमें रेखा, अशोक कुमार, दीना पाठक और राकेश रोशन ने अभिनय किया था । सूत्रों ने बताया कि रेखा के जिंदादिल और चुलबुले अभिनय के लिए याद की जाने वाली इस फिल्म को सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर फिर से बनायेंगे और इसका निर्देशन शशांक घोष करेंगे ।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 05:52 AM
तेलगू और तमिल में ‘कहानी’ बनायेंगे शेखर कम्मूला

नई दिल्ली। विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘कहानी’ को तेलगू और तमिल भाषाओं में बनाया जायेगा और इंडेमोल इंडिया तथा मूविंग पिक्चर्स ने निर्देशक शेखर कम्मूला को इसका जिम्मा दिया है । कम्मूला ने ‘डॉलर ड्रीम्स’, ‘हैपी डेज’ और ‘लीडर’ जैसी कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया है । निर्देशक ने इस फिल्म के अन्य तत्वों पर फिर से काम करते हुये मूल भावना बरकरार रखने की आशा जताई है । कम्मूला ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, मैंने सिनेमाघर में ‘कहानी’ नहीं देखी । लेकिन जब इस फिल्म को बनाने का जिम्मा मुझे मिला तो मैंने इसे देखा । यह बहुत अच्छी फिल्म है और मैं इसे तेलगू और तमिल दर्शकों के लिये बनाना चाहता हूं ।’

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:15 PM
अनुराग बसु की ‘बर्फी’ आस्कर की दौड़ से बाहर

लॉस एंजिलिस। रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘बर्फी’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में अगले वोटिंग राउंड की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाने के कारण आॅस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। यह फिल्म एक गूंगे-बहरे लड़के और आटिज्म पीड़ित एक लड़की के बीच के प्रेम के इर्द गिर्द घूमती है। इन चरित्रों को रणबीर और प्रियंका ने निभाया है। भारत ने इस साल के आॅस्कर पुरस्कार के लिए ‘बर्फी’ को अपनी प्रविष्टि के रूप में भेजा था। गत 14 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। भारत के लिए आॅस्कर में यह एक और निराश कर देने वाला वर्ष रहा। इससे पहले 2002 में आमिर खान की ‘लगान’, 1989 में मीरा नायर की ‘सलाम बाम्बे’ और 1958 में ‘मदर इंडिया’ विदेशी फिल्मों की श्रेणी में नामांकित हुई थीं, लेकिन पुरस्कार नहीं जीत पाई थीं। आॅस्कर पुरस्कार के लिए दुनियाभर से भेजी गईं 71 फिल्मों में से केवल नौ ही अगले दौर के वोटिंग राउंड के लिए आगे बढ़ रही हैं। न्यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस में विशेष तौर पर आमंत्रित समिति द्वारा की जाने वाली छंटनी में नामांकित फिल्मों की संख्या घटकर पांच रह जाएगी। सूची में शामिल इन फिल्मों में आॅस्ट्रिया से ‘अमुर’, कनाडा से ‘वार विच’, चिली से ‘नो’, डेनमार्क से ‘ए रॉयल अफेयर’, फ्रांस से ‘द इनटचेबल्स’, आइसलैंड से ‘द डीप’, नॉर्वे से ‘कोन टिकी’, स्विटजरलैंड से ‘सिस्टर’ और रोमानियाई फिल्म ‘बियोंड द हिल्स’ हैं। एकाडमी के सैम्यूल गोल्डविन थिएटर में 85वें एकाडमी अवार्ड नामांकनों की घोषणा 10 जनवरी 2013 को की जाएगी। आॅस्कर पुरस्कार हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर स्थित डॉल्बी थिएटर में 24 फरवरी 2013 को वितरित किए जाएंगे। आॅस्कर समारोह का टेलीविजन पर दुनिया के 225 से अधिक देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:15 PM
अदालती फैसलों के बाद सेहरा बांधेंगे सलमान

नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों को उनकी शादी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने कहा कि जोधपुर और मुंबई की अदालतों के फैसले के बाद ही शादी करेंगे। समाचार चैनल ‘इंडिया टीवी’ के कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में एक सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा, ‘इंशाल्लाह, मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों मामलों से बरी हो जाउंगा, लेकिन अगर अदालती फैसलों से पहले शादी करता हूं तो यह अच्छा होगा?’ उन्होंने कहा, ‘मान लीजिए, कुछ उलटा हो जाता है और मैं जेल चला जाता हूं। इसके बाद मेरी पत्नी हमारे बच्चे के साथ जेल में मिलने के लिए आएगी, तो बताइए क्या यह अच्छा होगा?’ सलमान ने कहा, ‘अदालतों के फैसले आने के बाद मैं शादी के बारे में सोचूंगा। अगर फैसले मेरे खिलाफ आते हैं तो जेल से बाहर आने के बाद शादी करूंगा।’ दिमाग में खून का थक्का जमा होने संबंधी अपनी बीमारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि परेशानी है, लेकिन इंशाल्लाह सब कुछ ठीक हो जाएगा। चिकित्सकों ने मुझसे एक्शन नहीं करने और गुस्से से दूर रहने के लिए कहा है।’

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:26 PM
नाबालिग लड़की को प्रताड़ित करने के मामले में अभिनेत्री हुमा खान को तीन वर्ष कैद

ठाणे। बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करने वाली अभिनेत्री हुमा खान को अदालत ने एक नाबालिग लड़की को प्रताड़ित करने और मारने-पीटने के मामले में तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए. वागवासे ने वर्ष 2007 में अपनी महरी की 12 वर्षीय बेटी का अपहरण करने और आठ माह तक उसे प्रताड़ित करने के आरोप में हुमा को सजा सुनाई। न्यायाधीश ने खान पर 12,000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया। पुलिस ने वर्ष 2008 में एक अन्य आरोपी शमीमुद्दीन शेख के साथ हुमा को गिरफ्तार किया था। शेख ने कथित तौर पर लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया था। हालांकि अदालत ने शेख को सबूतों की कमी के आधार पर छोड़ दिया। अतिरिक्त जन अभियोजक हेमलता देशमुख ने हुमा के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी। वर्ष 2007 में नेपाली नागरिक रेशमा, हुमा खान के घर महरी के तौर पर काम करती थी। उसी वर्ष जून में हुमा रेशमा की बेटी को बिना किसी सूचना के अपने साथ लेकर उंदारी (पुणे) चली गई। हुमा ने कथित रूप से बच्ची को मारा-पीटा और उससे घर का सारा काम भी करवाया। इन सबके बदले वह रेशमा को 1,500 रुपए प्रतिमाह भेजा करती थी।

Dark Saint Alaick
30-12-2012, 08:41 AM
'बिग बॉस' में सलमान खान ने की शाहरूख की तारीफ

मुंबई। टेलीविजन शो ‘बिग बॉस’ में एक बहस के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने प्रतिद्वंद्वी शाहरूख खान का बचाव करते हुए उनकी तारीफ की है। जब कार्यक्रम के प्रतिभागी इमाम सिद्दीकी ने दावा किया कि उन्होंने ही शाहरूख को स्टार बनाया है तो सलमान ने उनकी खिंचाई कर दी। ‘बिग बॉस’ के घर के कप्तान निकेतन को जब सिद्दीकी ने कल घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट किया तो सिद्दीकी और कार्यक्रम के होस्ट सलमान के बीच बहस शुरू हो गयी। निकेतन घर के कप्तान हैं, इस वजह से उन्हें नॉमिनेट नहीं किया जा सकता। इस वजह से सलमान ने सिद्दीकी से किसी और सदस्य को नॉमिनेट करने के लिए कहा पर सिद्दीकी अड़े रहे और कहा कि उन्हें पता है कि दर्शक क्या चाहते हैं। इसे लेकर सलमान ने जब सिद्दीकी की फजीहत की तो सिद्दीकी ने कहा, ‘मैंने एड फिल्म के लिए प्रीति चिंटा और शाहरूख खान को कास्ट किया था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।’ यह सुनकर सलमान ने नाराज होते हुए सिद्दीकी से कहा, ‘शाहरूख इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत और अपने प्रशंसकों के प्यार की वजह से हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ अपना करियर आगे बढाया जिसकी वजह से वह इतने सफल हैं न कि इस वजह से कि आपने उन्हें एक विज्ञापन के लिए कास्ट किया।’ 47 वर्षीय ‘दबंग’ स्टार ने साथ ही यह खुलासा किया कि सिद्दीकी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बेताब थे और इसे लेकर हर दिन गिड़गिड़ाते हुए उन्हें ‘बिग बॉस’ में शामिल करने के लिए एसएमएस करते थे।

Dark Saint Alaick
02-01-2013, 03:08 PM
फिल्मों तक ही नहीं सिमटी है मेरी जिंदगी: करीना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22398&stc=1&d=1357124869

नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर का कहना है कि उनकी जिंदगी के दायरे में सिर्फ फिल्में नहीं हैं बल्कि इनसे बाहर भी एक दुनिया है जिसे वह जीती हैं । पिछले साल अक्तूबर में अदाकार सैफ अली खान से शादी रचा चुकी 32 साल की करीना कहती हैं कि बॉलीवुड के बाहर भी उनके दोस्त हैं और वह निजी जिंदगी को अपनी कामकाजी दुनिया से अलग रखती हैं । करीना का कहना है, ‘अहम बात यह समझना है कि हम बॉलीवुड में काम करने के लिए हैं । मैं यहां किसी से भी ज्यादा दोस्ती नहीं करती न ही मैं किसी की जिंदगी में दखल देती हूं । फिल्मों से बाहर भी मेरी जिंदगी है ।’

Dark Saint Alaick
02-01-2013, 11:41 PM
'राजधानी एक्सप्रेस' के दिल्ली में हुए प्रीमियर में शामिल नहीं हुए जिम्मी शेरगिल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल अपनी आगामी फिल्म ह्यराजधानी एक्सप्रेसह्ण के आज दिल्ली में हुए प्रीमियर में शामिल नहीं हुए । उन्होंने कहा कि हाल में यहां हुए सामूहिक बलात्कार मामले के सिलसिले में ऐसे समारोह में उनका शामिल होना ह्यअच्छा नहीं लगता।ह्ण सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस मुद्दे पर काफी हो-हल्ला मचने के बाद 42 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनका यह कदम दिल्ली सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए है। जिम्मी ने कहा, ह्यमेरा जन्म और पालन-पोषण उत्तर भारत में हुआ और जघन्य बलात्कार के बारे में सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा चर्चा होने के बाद मुझे यहां प्रीमियर में शामिल नहीं होना चाहिए। यह अच्छा नहीं लगता। हम इसे नहीं रोक सकते थे क्योंकि काफी प्रयास हुआ था। जिम्मी ने कहा, मैं और मेरा परिवार नव वर्ष पर देश से बाहर जाने वाले थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया । बलात्कार मामले के खिलाफ लड़ाई का हम समर्थन कर रहे थे और त्वरित न्याय के लिए अपनी तरफ से हरसंभव उपाय करेंगे। सामाजिक-राजनीतिक फिल्म 'राजधानी एक्सप्रेस' का निर्देशन अशोक कोहली ने किया है और टेनिस स्टार लिएंडर पेश ने इससे फिल्म जगत में पदार्पण किया है जो आम आदमी की भूमिका में हैं । फिल्म शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
02-01-2013, 11:41 PM
मुझे तो बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है : हनी सिंह

नई दिल्ली। रैपर हनी सिंह ने अपने कुछ गीतों के कथित आपत्तिजनक बोलों को लेकर उठे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका तो बहाने के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। इस पंजाबी रैपर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सामूहिक बलात्कार की घटना की पृष्ठभूमि में चल रहे प्रदर्शनों के मद्दे-नजर सिंह को एक होटल में नव वर्ष पर होने वाला कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। बॉलीवुड की फिल्म 'कॉकटेल' के गीतों से सुर्खियों में आए 28 वर्षीय सिंह ने कहा कि उनका संगीत बिल्कुल अलग तरह का है। उन्होंने कहा, उन्हें केवल एक बहाने की जरूरत थी और उन्हें मैं मिल गया। मुझ पर दोष मढने से पहले सरकार पर आरोप लगाएं जो बलात्कारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। बहाने के तौर पर मेरा इस्तेमाल मत कीजिये। सिंह ने ट्विटर पर कहा, मैं मानता हूं कि अतीत में मेरी पसंद सही नहीं थी लेकिन अब मैं बहुत ही अलग तरह का संगीत तैयार करता हूं।

Dark Saint Alaick
04-01-2013, 01:09 AM
हनी सिंह मामले में ट्विटर पर छिड़ी बहस

नई दिल्ली। गायक हनी सिंह के गीतों को लेकर पैदा हालिया विवाद पर सोशल मीडिया में जमकर बहस छिड़ गई है। ट्विटर पर कई लोग हनी सिंह का कड़ा विरोध कर रहे हैं जबकि कई का कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान होना चाहिए। सैफ अली खान अभिनीत ‘काकटेल’ के गीत ‘अंगरेजी बीट’ से लोकप्रिय हुए रैपर हनी सिंह दिल्ली के सामूहिक बलात्कार मामले के बाद विवादों में घिर गये। एक आनलाइन शिकायत के बाद हनी को गुडगांव में नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपना कार्यक्रम रदद करना पड़ा था। उनके खिलाफ लखनउ के पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। सिंह ने ट्विटर पर विवादित गीत लिखने से इंकार करते हुए उन्हें बहाने के तौर पर इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया। हालांकि इंटरनेट पर लोग इस मुद्दे पर विभाजित हैं। कुछ लोग ‘शीला की जवानी’ ‘मुन्नी बदनाम हुई’ ‘हल्कट जवानी’ जैसे बालीवुड के आइटम सांग पर सवाल खड़े कर रहे हैं जबकि कुछ अन्य का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए। शिवम गर्ग ने ट्विटर पर लिखा, ‘हनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होना ऐसा लग रहा है कि भारतीय व्यवस्था रैपर और रेपर (बलात्कारी) को लेकर भ्रमित है।’ फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने भी सिंह का बचाव करते हुए कहा कि अगर देश यह मानेगा कि हनी सिंह के कारण बलात्कार होते हैं तो फिर मुझे भी कुछ कहने दीजिए। मैं खड़े होकर कहूंगा कि आप नहीं जानते कि आप क्या कर रहे हैं ... भीड़ की तरह व्यवहार कर रहे हैं... और फिर जो कुछ भी किसी को परेशान करता है, उसे प्रतिबंधित होना चाहिए। कश्यप ने कहा कि हम जितना नैतिक बनेंगे और अभिव्यक्ति को काबू करने का प्रयास करेंगे, उतना ज्यादा दमन होगा। दमन ज्यादातर बुराइयों की मुख्य जड़ है। एक व्यक्ति ने लिखा कि अगर हनी सिंह का गीत भडकाउ है तो (दबंग दो के करीना कपूर पर फिल्माये आइटम सांग) ‘मैं तो तंदूरी मुर्गी हूं यान, गटकाले सैंया एल्कोहल से’ क्या कम भडकाउ है।

Dark Saint Alaick
04-01-2013, 01:11 AM
‘मटरू की बिजली...’ के साथ जारी होगा ‘एक था डायन’ का ट्रेलर

मुंबई ! फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज द्वारा निर्मित ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ फिल्म के प्रदर्शित होने के साथ ही इमरान हाशमी अभिनीत ‘एक थी डायन’ फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया जाएगा। ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ फिल्म 11 जनवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी, कल्कि कोचलिन और कोंकणा सेनशर्मा ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी। एकता कपूर और भारद्वाज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है।

Dark Saint Alaick
04-01-2013, 01:11 AM
अमिताभ और विद्या वर्ष 2012 के सबसे चर्चित शाकाहारी शख्सियत

नयी दिल्ली ! हिंदी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री विद्या बालन को पेटा की वर्ष 2012 के सबसे चर्चित शाकाहारी शख्सियत चुना गया है। अमिताभ को इससे पहले तीन बार यह खिताब मिल चुका है और विद्या भी वर्ष 2010 में इस खिताब से नवाजी गई थीं। खिताब की दौड़ में मिस यूनिवर्स नेहा धूपिया, शाहिद कपूर, सोनू सूद, धनुष, करीना कपूर और हेमा मालिनी भी शामिल थे। इस मौके पर विद्या ने कहा, ‘‘मैं शकाहारी हूं और इसके कारण मेरे खाना पचाने की क्षमता में बढोतरी हुई है, जो वजन कम करने में बड़ा सहयोगी है।’’ पेटा जानवरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली संस्था है।

Dark Saint Alaick
04-01-2013, 03:32 AM
सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार गए मक्का

मुंबई ! मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार (90) अपनी पत्नी सायरा बानो और अन्य रिश्तेदारों के साथ मक्का गए हैं। अभिनेता का वास्तविक नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। उमरा करने के लिए वह कल शाम सउदी अरब के लिए रवाना हुए। कुमार ने ट्वीट किया, ‘अल्लाह की मेहरबानी है कि उन्होंने मुझे सायरा, आसिफ और अन्य दोस्तों के साथ उमरा के लिए जाने की शक्ति दी है। आप मेरे लिए दुआ करें।’ सउदी अरब के मक्का में उमरा करने के लिए श्रद्धालु जाते हैं। यह साल में कभी भी किया जा सकता है जबकि हज साल में एक बार ईद-उल-जुहा के आसपास होता है।

Dark Saint Alaick
04-01-2013, 10:43 PM
अक्षय कुमार की प्रशंसक है काजल अग्रवाल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22445&stc=1&d=1357324985

मुंबई। ‘सिंघम’ फिल्म की अभिनेत्री काजल अग्रवाल अभिनेता अक्षय कुमार के काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। अभिनेत्री का कहना है कि अक्षय के साथ ‘स्पेशल चाभी’ में अभिनय करने पर उसे काफी कुछ सीखने को मिला । नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अग्रवाल ने एक स्कूल शिक्षिका और अक्षय कुमार की प्रेमिका की भूमिका अदा की है। उन्होंंने बताया कि अक्षय कुमार के साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। आने वाली फिल्म के 26 अभिनेताओं में काजल एक मात्र महिला कलाकार हैं। इन पुरूष अभिनेताओं में जिमी शेरगिल, मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर जैसे कलाकार शामिल हैं। अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने बताया कि एक शिक्षका की भूमिका निभाना एक बेहतरीन अनुभव है। मैं हमेशा अपने स्कूल में कुख्यात थी और कॉलेज के दिनों में मेरे शिक्षकों ने मुझे काफी समय दिया। अभिनेत्री काजल ने बताया कि यह फिल्म 80 के दशक पर आधारित है जिसमें मैंने काफी सामान्य भारतीय कपड़े पहने हैं।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:44 AM
‘ग्लैडिएटर’ स्टार को चाहिए एक भारतीय फिल्म

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22455&stc=1&d=1357422219

नई दिल्ली। पिछले 26 साल में हॉलीवुड में अपना एक मुकाम हासिल कर चुके ‘ग्लैडिएटर’ स्टार रसेल क्रो की इच्छा एक भारतीय फिल्म में काम करने की है। आस्कर विजेता 48 वर्षीय क्रो की सुदीप्तो सेन के साथ वर्ष 2010 में एक फिल्म के लिए बात चली थी लेकिन यह फिल्म बनी नहीं। इसलिए क्रो अभी भी एक भारतीय फिल्म के इंतजार में हैं। क्रो ने ईमेल के जरिए दिए गए साक्षात्कार में कहा कि किसी भारतीय फिल्म में काम करके मुझे बहुत खुशी होगी। दो साल पहले मुझे भारतीय निर्देशक सुदीप्तो सेन से मिलना था और मैंने उनके साथ एक फिल्म के बारे में चर्चा भी की थी। वह ‘इन सर्च आफ इमोर्टेलिटी’ नामक फिल्म बनाना चाहते थे जिसे फिलहाल रोक दिया गया है। मैं अभी भी इस इंतजार में हूं कि वे इस पर आगे काम करने के लिए कहें। अभिनेता-निर्माता क्रो ने अपनी शुरुआत ‘द इनसाइडर’, ‘ए ब्यूटीफुल माइंड’ और ‘सिंडरेला मैन’ जैसी पुरस्कृत फिल्मों से की। वह कहते हैं कि उन्हें मालूम है भारतीय फिल्म उद्योग प्रगति की ओर है और उन्हें लगता है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच हुनर के आदान-प्रदान में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि भारतीय फिल्म उद्योग प्रगति कर रहा है। हॉलीवुड के बहुत से निर्देशक पूर्व की ओर फिल्में बनाने और वहां के अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए जा रहे हैं, ऐसा ही दूसरी ओर से भी हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों ने फिल्म संस्कृति के आदान-प्रदान के लिए एक बड़ा मंच उपलब्ध करवाया है। इस आॅस्ट्रेलियाई अभिनेता की अपराध आधारित हालिया फिल्म ‘ब्रोकन सिटी’ आगामी 18 जनवरी को पीवीआर पिक्चर्स द्वारा भारत में प्रदर्शित की जानी है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:48 AM
नर्गिस फखरी ने शादी सम्बंधी अटकलों को खारिज किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22462&stc=1&d=1357426063

मुंबई। मॉडल एवं अभिनेत्री नर्गिस फखरी ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह अभिनेता और फिल्म निर्माता उदय चोपड़ा से शादी करने जा रही हैं। इम्तियाज अली की 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाली नर्गिस ने ट्विटर पर इन अटकलों को खारिज किया। इस फिल्म में रणवीर कपूर ने नायक की भूमिका निभाई थी। नर्गिस ने पोस्ट किया कि वह अभी अविवाहित ही खुश हैं और पूरी तरह से अपने काम में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह निकट भविष्य में शादी नहीं करने जा रही हैं। उन्होंने सवाल भी किया कि किसने यह अफवाह फैलाई? ऐसी खबरें थीं कि नर्गिस और उदय मार्च में शादी करने वाले हैं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:19 PM
अब तक गुमनामी में रही सत्यजीत रे की अनमोल तस्वीरों की अब प्रदर्शनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22474&stc=1&d=1357586355

नई दिल्ली। सत्यजीत रे के फोटोग्राफर के तौर पर मशहूर, और अगल-अलग मुद्राओं में इस महान फिल्मकार की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर नेमई घोष ने अपने 35 वर्षों के करियर में फिल्मों के कई मशहूर चरित्रों को अपनी तस्वीरों में जगह दी थी लेकिन सालों तक उनकी बेजोड़ तस्वीरों का संग्रह गुमनामी में रहा और अब दिल्ली आर्ट गैलरी ने इन तस्वीरों को हासिल कर लिया है। गैलरी अब यहां इन तस्वीरों की एक प्रदर्शनी आयोजित कर रही है। घोष ने लगभग 25 सालों तक रे के साथ काम किया था। घोष के पूरे संग्रह में सिनेमा कलाकारों, पुराने समय की बॉलीवुड तारिकाओं और रे के फिल्मों के सेट पर खींची गई उनकी फिल्म के किरदारों की 1,20,000 फोटो शामिल है। अभिलेखीय तस्वीरों के सीमित प्रिंटों वाली इस प्रदर्शनी का उद्देश्य घोष के कम मशहूर लेकिन उतने ही महत्वपूर्ण हिन्दी सिनेमा और बंगाली सिनेमा से जुड़ी तस्वीरों को मंच देना है। घोष ने कहा कि मैंने पिछले कई सालों से लोेगों से कहा कि वह आगे आएं और मेरा संग्रह ले लें लेकिन कोई आगे नहीं आया, सिर्फ रे के जीवन पर वृत्तचित्र बना रहे लोग या संबंधित संग्रहकर्ता ही सामने आए। इस लंबे संघर्ष से घोष इस कदर निराश हो गए कि उन्होंने पूरा संग्रह, गंगा नदी में प्रवाहित करने के बारे में सोच लिया। भारतीय सिनेमा के सबसे गौरवशाली समय को अपने कैमरे के द्वारा सहेजने वाले घोष ने कहा कि मैंने सोच लिया था कि अगर कोई मेरे संग्रह को जगह देने वाला सामने नहीं आया तो मैं इन्हें गंगा में प्रवाहित कर दूंगा। 79 वर्षीय घोष ने बताया कि लंदन, पेरिस और जापान की कई आर्ट गैलरियों ने उनकी तस्वीरें खरीदनी चाहीं लेकिन वह चाहते थे कि यह अनमोल विरासत देश में ही रहे और इसलिए वह किसी भारतीय आर्ट गैलरी की तलाश कर रहे थे। घोष की यह तलाश वर्ष 2006 में तब पूरी हुई जब दिल्ली आर्ट गैलरी ने उनका संग्रह ले लिया और इसका डिजीटलीकरण करना शुरू कर दिया। अब लगभग सात साल बाद इन तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। कल से शुरू होने वाली इस प्रदर्शनी में घोष की कुल 250 तस्वीरें प्र्रदर्शित की जाएंगी। ‘नेमई घोष: सत्यजीत रे एंड बियोंड’ नाम की यह प्रदर्शनी 28 जनवरी तक चलेगी। दिल्ली आर्ट गैलरी के एक अधिकारी किशोर सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शनी मुंबई, कोलकाता में भी लगाई जाएगी और हम विदेशी गैलरियों एवं संग्रहालयों के साथ सहयोग करने के बारे में भी सोच रहे हैं। यह प्रदर्शनी इस पूरे साल आयोजित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
11-01-2013, 05:20 PM
‘लाइफ ऑफ़ पाई’ की लोरी को ऑस्कर का नामांकन मिलने से उत्साहित हूं: जयश्री

नई दिल्ली। ‘लाइफ ऑफ़ पाई’ को इस साल ऑस्कर के लिये मिले नामांकन में शामिल भारत की एकमात्र कलाकार एवं कर्नाटक शैली की गायिका बांबे जयश्री ने कहा कि उनकी इस फिल्म की सामान्य लोरी के नामांकित होने से वह काफी उत्साहित हैं। जयश्री को इस फिल्म के गाने के लिये मूल गाने की श्रेणी में संगीतकार माइकल डाना के साथ नामांकित किया गया है। उन्होंने चेन्नई से फोन पर कहा, ‘कुछ मित्रों का संदेश मिलने के बाद मुझे नामांकन के बारे में पता चला। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन फिल्म को 11 नामांकन मिलने से मैं उत्साहित हूं।’ जयश्री ने कहा, ‘यह भारतीय संगीत के लिये खुशी का पल है। यह बहुत सामान्य लोरी है और एक मां के दिल से निकला है। भाषा की कोई समस्या नहीं है क्योंकि इसकी अनुभूति असीम है।’ उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जतायी कि पहले भी ऑस्कर हासिल कर चुके आंग ली को इस फिल्म से फिर ऑस्कर मिलेगा। आंग ली इस फिल्म के निर्देशक हैं। जयश्री ने फेसबुक पर मौजूद अपने पन्ने पर ली के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि लोरी से अपनी अपेक्षा के बारे में बताते वक्त ली ने उनसे कहा, ‘एक बच्चा इसलिये नहीं सोता क्योंकि उसे नींद लगी होती है, बल्कि इसलिए सोता है क्योंकि वह सुरक्षित महसूस करता है।’ ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फिल्म के लिए दो ऑस्कर हासिल कर चुके ए आर रहमान ने कल ट्विटर पर जयश्री को नामांकन के लिए बधाई दी।

Dark Saint Alaick
12-01-2013, 04:00 PM
मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किए गए अमिताभ बच्चन

मुंबई। विगत 42 साल में भारतीय फिल्म उद्योग में उपलब्धियों के लिए मुंबई विश्वविद्यालय ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को सम्मानित किया है । 70 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस विशेष सम्मान के लिए विश्वविद्यालय का आभार जताया। बच्चन ने लिखा कि मुंबई विश्वविद्यालय ने मुझे सम्मानित किया। उन्होंने मुझे खूब सारी दुआएं और धन्यवाद दिया । मेरी लंबाई भले ही ज्यादा हो सकती है लेकिन मेरी शिक्षा ज्यादा नहीं है। अभिनेता को तब आश्चर्य हुआ जब उन्होंने यह पढ़ा कि वाणिज्य के पाठ्यक्रम का एक भाग उन्हें समर्पित किया गया था। उन्होंने कहा कि वाणिज्य विभाग ने मुझे बताया कि मैं उनके पाठ्यक्रम के एक हिस्से से जुडा हूंं और यह अध्ययन को रुचिकर बनाता है ।

Dark Saint Alaick
12-01-2013, 10:56 PM
फूहड़ता पर आधारित नहीं है ‘इन्कार’ : सुधीर मिश्रा

नई दिल्ली। आगामी फिल्म ‘इन्कार’ बेशक कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न पर आधारित है लेकिन फिल्म के निर्देशक का कहना है कि यह फिल्म कहीं से भी फूहड़ नहीं है। इस फिल्म में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह विज्ञापन एजेंसी की एक क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका में हैं, जो अपने बॉस अर्जुन रामपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराती है। यह फिल्म आगामी 18 जनवरी को प्रदर्शित होगी। मिश्रा ने बताया, ‘मेरी फिल्म में फूहड़ता नहीं है। यह एक ऐसे रिश्ते की कहानी है जो खराब हो चुका है। यह दो ऐसे आकर्षक लोगों की कहानी है जो ताकत और महत्वाकांशा की वजह से आपस में उलझते हैं।’ मिश्रा के नाम आलोचकों द्वारा सराही गई कई फिल्में दर्ज हैं। जिनमें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘धारावी’ और ‘चमेली’ शामिल हैं। मिश्रा को लगता है कि ऐसे मसलों पर खुले तौर पर चर्चा करने का यह सही वक्त है। वह कहते हैं कि इन्कार ऐसा ही एक प्रयास है। अपनी फिल्मों में महिलाओं कीे मजबूत छवि पेश करने वाले मिश्रा कहते हैं, ‘आप कहीं भी जाएं शोषण का मसला आम है। महिलाएं स्वतंत्र हैं और वे बाहर आ रही हैं। वे किसी की कोई गलत हरकत बर्दाश्त नहीं करतीं। वे ‘ना’ कहती हैं और यह ख्याल भी रखती हैं कि इस ‘ना’ का मतलब ‘ना’ ही है।’ यौन उत्पीड़न का मामला इतना ज्यादा चर्चा में होने के बावजूद सुधीर की फिल्म को यू (ए) प्रमाणपत्र मिला है लेकिन उन्हें इस पर कोई आश्चर्य नहीं है। मिश्रा ने कहा, ‘मुझे कोई हैरानी नहीं है बल्कि मैं खुश हूं कि हमें यू(ए) प्रमाणपत्र मिला। एक 14 वर्ष का बच्चा भी आज काफी कुछ समझता है। मुझे समझ नहीं आता कि सेक्स एक गंदा शब्द क्यों है। मुझे लगता है ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत सी ऐसी चीजों को छिपाया जाता है जो असल में हो रही हैं।’ मिश्रा ने कहा, ‘शोषण की वजह से कई चीजें होती हैं। यह फिल्म कई चीजों के बारे में पूरी उन्मुक्तता के साथ बात रखती है। मुझे लगता है कि कार्यस्थलों पर जाने वाले युवा लोग इन चीजों के बारे में संवेदनशील होंगे। मुझे लगता है कि पुरूषों को महिलाओं के साथ समानता का व्यवहार सीखने का यह सही समय है।’ इस फिल्म में मिश्रा तीसरी बार चित्रांगदा के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और ‘ये साली जिंदगी’ में ये दोनों साथ में काम कर चुके हैं। इस बारे में मिश्रा कहते हैं, ‘वह उस महिला को पेश करती हैं जिसके बारे में मैं कल्पना करता हूं। एक ऐसी महिला जो थोड़ी रहस्यमयी और तेज दिमाग वाली है। वह पूरी तरह आप पर निर्भर नहीं करती।’

Dark Saint Alaick
13-01-2013, 04:21 AM
‘विवेकानंद' के लिए गीत लिखते समय मुझे ‘जेनरेशन वाई’ के बारे में सोचना था

कोलकाता। आत्मिक सकून देने वाला 19वीं और 20वीं शदी की शुरूआत का संगीत आज के टेक्नो रैप और पॉप संगीत को पसंद करने वालों के आढे नहीं आ सकता हालांकि यह एक चुनौती भरा काम है । यह कहना है समकालीन गीतों के गायक नचिकेता चक्रवर्ती का जिन्होंने फिल्म ‘द लाइट स्वामी विवेकानंद’ फिल्म में गीत भी लिखा है और उसमें संगीत भी देने वाले हैं। चक्रवर्ती ने कहा, ‘समय एक सदी से भी अधिक समय पहले का है । इसलिए गीत लिखते समय मैंने इन बातों का ध्यान रखा। मैं आधुनिक शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकता था और यह फिल्म की भावना को व्यक्त भी नहीं कर पाता।’ इस महान संत की 151वीं जन्मतिथि पर उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं न तो आधुनिकता की ओर रुख कर सकता था और न ही बहुत पुराने समय की ओर लौट सकता था क्योंकि मुझे आज के श्रोता का भी ख्याल रखकर काम करना था।’ फिल्म के गीतों के श्रोताओं के साथ जुड़ाव पर ‘नीलांजना’ के इस गायक ने कहा, ‘देखिए लोग वही ग्रहण करते हैं जो वैश्विक और शाश्वत होता है। क्या इसमें कोई संदेह है।’ ट्राईकलर प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म को टुटु सिन्हा ने निर्देशित किया है और इस फिल्म के इस माह के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
13-01-2013, 10:27 PM
जयश्री की आस्कर नामांकित लोरी पर छाए विवाद के बादल

तिरूवनंतपुरम। संगीतकार इरायिम्मन तांपी के नाम से बने एक ट्रस्ट ने आरोप लगाया है कि बांबे जयश्री की आस्कर नामांकित ‘लोरी’ उनकी मौलिक रचना नहीं है जबकि गायिका ने इस आरोप का खंडन किया है । जयश्री ने फिल्म ‘लाइफ आफ पई’ के लिये इस लोरी को लिखा और गाया है । इस लोरी को इस साल आस्कर पुरस्कारों में ‘ओरिजनल सांग’ श्रेणी के लिये नामांकित किया गया है लेकिन ट्रस्ट ने आरोप लगाया है कि यह तांपी की प्रख्यात मलयालम लोरी ‘ओमानतिंकल किदाओ...’ का शब्दश: अनुवाद है। उल्लेखनीय है कि तांपी (1782-1856) स्वाती तिरूनल महाराजा के राजमहल में गायक थे। महाराजा भी 19वीं सदी में त्रावनकोर के शासक और महान संगीतकार थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष एन कृष्ण वर्मा और सचिव रूक्मणी बाई के मुताबिक जयश्री का गीत ‘सिर्फ मलयालम से तमिल में अनुवाद है।’ इस बीच जयश्री ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा कि जो उनके दिल में आया, उन्होंने वही लिखा है।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:21 AM
कसाब से नहीं की अमिताभ की तुलना : निदा फाजली

नई दिल्ली। मशहूर शायर निदा फाजली ने मीडिया पर उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी अमिताभ बच्चन की तुलना आतंकवादी अजमल कसाब से नहीं की। यह विवाद हिन्दी की एक साहित्यिक पत्रिका को फाजली के भेजे पत्र के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि लेखक सलीम जावेद ने गढ़ी थी, जिस तरह कसाब को आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद ने बनाया था। फाजली ने कहा कि मैंने कभी अमिताभ को आतंकवादी नहीं कहा। मीडिया ने मेरे बयान को सनसनी फैलाने के लिए तोड़ मरोड़कर पेश किया और नया विवाद पैदा कर दिया। मैंने एंग्री यंग मैन की छवि के बारे में बयान दिया था, अमिताभ के बारे में नहीं। उन्होंने कहा कि अमिताभ बेहतरीन कलाकार हैं और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। हर कलाकार की तरह हालांकि उनकी भी सीमाएं हैं। फाजली ने पत्र में लिखा था, ‘अमिताभ को एंग्री यंग मैन की उपाधि से क्यों नवाजा गया। वह तो केवल अजमल कसाब की तरह गढा हुआ खिलौना हैं। एक को हाफिज मोहम्मद सईद ने बनाया और दूसरे को सलीम जावेद ने गढ़ा। खिलौने को फांसी दे दी गई, लेकिन खिलौना बनाने वाले को पाकिस्तान में उसकी मौत की नमाज पढ़ने खुला छोड़ दिया।’ उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा आशय यहां एंग्री यंग मैन की छवि से था। दूसरे मेरा मानना है कि एंग्री यंग मैन की छवि को सत्तर के दशक में सीमित क्यों कर दिया गया और फिर अमिताभ को ही एंग्री यंग मैन क्यों कहा गया। क्या 74 वर्षीय अन्ना हजारे को हम भूल गए। तब से ज्यादा गुस्सा तो आज है। विदेशों में मुशायरों के दौरान पाकिस्तान और अरब के कई फनकारों से लगातार मिलने वाले इस अजीमोशान शायर ने कहा कि एशिया की तरक्की में रोड़ा डालने के लिए दहशतगर्दी को जरिया बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि एशिया तरक्की नहीं करे। पाकिस्तान में उन्होंने घर बना लिया है और अब उनकी नजरें हिन्दुस्तान पर है। दोनों तरफ के फनकारों की राय के बारे में पूछने पर फाजली ने कहा कि फनकारों की कोई आवाज नहीं होती। आम आदमी की बस दुहाई दी जाती है। उसे भेड़ बकरी की तरह हांक दिया जाता है। इन दिनों फिल्मों के लिए लिखना कम कर चुके इस शायर ने कहा कि वह मुशायरों में अधिक मसरूफ रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने फिल्मों से नाता तोड़ दिया है। कुछ फिल्मों के लिए लिखा है, लेकिन मेरी मसरूफियात मुशायरों में बढ़ गई हैं। दुनियाभर में जहां भी हिन्दुस्तान, पाकिस्तान के लोग हैं, अच्छी शायरी के कद्रदान मिल ही जाते हैं।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:21 AM
उर्वशी ढोलकिया बनी बिग बॉस-6 की विजेता

मुम्बई। टेलीविजन अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया छोटे पर्दे पर ह्नरसारित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन छह की विजेता बनी है। छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में काम कर चुकी उर्वशी ने बिग बॉस छह के ग्रैंड फिनाले में इमाम सिद्दीकी, सना खान और निकेतन को पीछे छोड़कर यह खिताब जीता। उर्वशी को इनाम के रूप में पचास लाख रुपए की धनराशि मिली है। उर्वशी ढोलकिया के विजेता बनने के साथ ही बिग बॉस में जीत का एक नया इतिहास भी बना। उर्वशी बिग बॉस जीतने वाली लगातार तीसरी महिला प्रतियोगी बनी। उर्वशी से पहले बिग बॉस सीजन पांच की विजेता जूही परमार बनी थी और बिग बॉस सीजन चार को श्वेता तिवारी ने जीता था। बिग बॉस सीजन छह में कुल 19 प्रतियोगी थे। इस सीजन में उर्वशी ने 97 दिनों तक बंद बंगले में देश, दुनिया और खबरों से बेखबर हालात का सामना किया। अपने 97 दिनों के सफर के दौरान उर्वशी की शख्सियत का हर पहलू दर्शकों के सामने आया। उर्वशी ढोलकिया को धारावाहिक कसौटी जिंदगी की से पहचान मिली थी, जिनमें उन्होंने खलनायिका की भूमिका अदा की थी। खिताबी दौर में उर्वशी को इमाम, सना और निकेतन से कड़ी चुनौती मिली थी, लेकिन दर्शकों की पहली पसंद उर्वशी बनी। इस सीजन के उपविजेता इमाम सिद्दीकी रहे, जो पूरे शो के दौरान कई विवादों में घिरे रहे। तीसरे नम्बर पर रही सना खान, जबकि चौथे नम्बर पर मॉडल निकेतन रहे। इस शो की मेजबानी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने की। इस बार इस सीजन में उर्वशी इमाम, सना और निकेतन के अलावा जिन लोगों ने हिस्सा लिया था, उनमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, गुलाबी गैंग की सम्पत पाल, कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, सांयतनी घोष, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा कॉमिक अभिनेता ब्रजेश हीरजी आदि शामिल थे। बिग बॉस ब्रिटेन में बेहद लोकप्रिय रहे शो बिग ब्रदर पर आधारित है।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:22 AM
‘महाभारत और बर्बरीक’ फिल्म में बिन्दु दारा सिंह ‘हनुमान’, पिता की विरासत कायम

नई दिल्ली। लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में हनुमान के किरदार में जबर्दस्त ख्याति बटोरने वाले दिवंगत अभिनेता दारा सिंह का बेटा बिन्दु दारा सिंह जल्द ही फिल्म ‘महाभारत और बर्बरीक’ में हनुमान की भूमिका निभाएंगे और अपने पिता की विरासत जिंदा रखेंगे। बिन्दु दारा सिंह ने मुंबई से बताया कि पिताजी ने जो हनुमान की भूमिका निभाई थी, वह अतुलनीय है और उनकी भूमिका हनुमान का किरदार निभाने वाले हर अभिनेता के लिए आदर्श बन चुकी है। मुझे भी इस भूमिका को करते समय सबसे अधिक याद अपने पिता की ही आई। लोकप्रिय कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के तीसरे चरण को जीतने वाले इस कलाकार ने कहा कि इस फिल्म में जीतूजी (जितेन्द्र) और हेमाजी (हेमा मालिनी) के अलावा महाभारत धारावाहिक के फिरोज खान (अर्जुन), पंकज धीर (कर्ण), नीतीश भारद्वाज (कृष्ण), रूपा गांगुली (द्रौपदी), सुरेन्द्र पाल (द्रोण), गूफी पेंटल (शकुनि), प्रवीण कुमार (भीम) जैसे लगभग सभी बड़े कलाकार शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन धर्मेश तिवारी ने किया है। शनिवार को मुंबई में फिल्म का संगीत लांच किया गया जिसमें रविन्द्र जैन ने संगीत दिया है और उदित नारायण जैसे लब्धप्रतिष्ठ गायक ने आवाज दी है। बिन्दु ने बताया कि फिल्म में उनकी लगभग एक सूत्रधार जैसी भूमिका है, जिसके जरिए पूरी कहानी बयान की जाती है। बिन्दु दारा सिंह ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत निर्देशक शिव कुमार की फिल्म ‘करण’ से की थी। वह अपनी पसंदीदा फिल्मों में ‘सन आॅफ सरदार’ और ‘कमबख्त इश्क’ को मानते हैं, जिन्हें करने में उन्हें भरपूर आनंद आया, लेकिन वह इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने का श्रेय साजिद नाडियावाला को देते हैं, जिन्होंने उन्हें ‘मुझसे शादी करोगी’ में एक अहम भूमिका दी थी। अभी जल्द ही वह साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘किक’ सलमान खान के साथ करने जा रहे हैं। इनके अलावा उनकी एक और फिल्म पर बातचीत चल रही है। उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘हाउसफुल वन’, ‘हाउसफुल टू’ भी हैं। उनकी एक फिल्म ‘हिम्मतवाला’ मार्च में रिलीज होने वाली है, जिसका निर्देशन साजिद खान ने किया है। निर्देशक संजय मिश्रा की फिल्म ‘प्रणाम वालेकुम’ में भी उनकी अहम भूमिका है जो बनकर तैयार है और जल्द ही इसे फिल्म फेस्टिवल में भेजने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के ट्रायल शो पर समीक्षकों की प्रतिक्रिया अच्छी थी और यह एकदम अलग तरह की मनोरंजक फिल्म है। वह जल्द ही ‘लाइफ ओके चैनल’ पर एक शो ‘वेलकम’ करने जा रहे हैं, जो खाने पीने पर बना एक मनोरंजक शो है। इसमें पांच हस्तियां होंगी, जो एक दूसरे के घर जाकर खाना बनाएंगे और अंत में किसी एक हस्ती को विजेता घोषित किया जाएगा। वह लाइफ ओके चैनल के एक और धारावाहिक ‘लैला, मजनूं और वो’ का पायलट प्रोग्राम शूट करने वाले हैं, जिसमें उनकी भूमिका एक हरियाणवी पुलिसकर्मी की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए लैला को चुनने भर की देर है, जिसके बाद तत्काल इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिलहाल देखना यह है कि ‘महाभारत और बर्बरीक’ फिल्म में हनुमान के किरदार में वह अपने पिता की विरासत को कहां तक कायम रख पाते हैं।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:22 AM
इमाम को सलमान से तकरार का पछतावा नहीं

मुंबई। इमेज कन्सल्टेन्ट इमाम सिद्दीकी को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में रहते हुए सुपर स्टार सलमान खान के साथ तकरार होने का कोई पछतावा नहीं है। इस रियलिटी शो की एक कड़ी में इमाम की शो के प्रस्तोता सलमान खान के साथ तकरार हुई थी। इमाम ने यहां तक कह दिया था कि सलमान के ‘टिपिकल स्टाइल’ का समय खत्म हो चुका है। इमाम ने कहा कि तकरार अच्छी नहीं थी और अवांछित थी। मेरे विचार से मुझे यथार्थ को देखना चाहिए था। वह बड़े सुपर स्टार हैं। मुझे शर्म तो आती है, पर कोई पछतावा नहीं है। क्या इमाम सलमान से मिल कर इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करना या इसे सुलझाना चाहेंगे। इस पर उनका जवाब था कि मुझे क्यों उनसे मिलना चाहिए, क्यों इस बारे में उनसे बातचीत करनी चाहिए। ‘बिग बॉस’ का समापन बीती रात हुआ। शो में टीवी अदाकारा उर्वशी ढोलकिया विजेता रहीं और उनसे बहुत ही कम वोटों के अंतर से पीछे रह गए इमाम दूसरे स्थान पर आए। इमाम ने कहा कि मुझे खुशी है कि उर्वशी शो की विजेता रहीं। वह मेरी बहन की तरह हैं। वह जैसी हैं और जिस तरह अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं, उसका मैं सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं हार गया। उनके जीतने पर मुझे बेहद खुशी है। शो के दौरान इमाम की उनके प्रतिभागियों से अक्सर तकरार होती थी। इस पर उनका कहा है कि यह सब मैंने दर्शकों के मनोरंजन के लिए किया।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:23 AM
खुद को ‘बोल्ड’ नहीं मानती हैं चित्रांगदा

नई दिल्ली। चित्रांगदा सिंह को भले ही कई फिल्मों में ‘बोल्ड’ किरदार के लिए सराहना मिल चुकी हो लेकिन दूसरी अभिनेत्रियों की तुलना में वह अपने आपको बोल्ड नहीं बल्कि मजबूत मनोदशा वाली अदाकारा मानती हंै। चित्रांगदा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं बोल्ड हूं। यह सही शब्द नहीं है। मानसिक रूप से मैं बहुत मजबूत हूं। मैं बनावटी नहीं हूं और इस मायने में मुझे लगता है कि मैं बोल्ड हूं। अन्य फिल्मों में दूसरी अभिनेत्रियों ने काफी ज्यादा बोल्ड सीन किए हैं। लेकिन मुझे अपनी पंसद पर गर्व है।’ अदाकारा ने वर्ष 2003 में ‘हजारों ख्वाइशें ऐसी’ के जरिए परदे पर दस्तक दी और इसके बाद ‘कल: यस्टरडे एंड टूमौरो’, ‘सॉरी भाई’ और ‘ये साली जिंदगी’ जैसी आॅफबीट फिल्मों में काम किया। उन्होंने कहा, ‘किसी खास तरह की छवि में बंधना मुझे परेशान करता हैं। खास इमेज में बंधना मुझे पसंद नहीं। कुछ लोगों को लगता है कि मैं खास तरह की ही भूमिका कर सकती है। मैं हर तरह की भूमिका निभाना चाहती हूं। मुझे खुशी है कि कुछ अच्छे निर्देशक हैं जो मुझे विभिन्न तरह की भूमिकाएं दे रहे हैं।’ चित्रांगदा वर्ष 2011 में रोहित धवन की फिल्म ‘देसी ब्वाइज’ में नजर आयी थी इसके बाद अगले साल शिरीष कुंदेर की ‘जोकर’ में एक आइटम गाने में नजर आयी थी। अदाकारा ने कहा कि वह हर तरह की भूमिका करना चाहती हैं और इसलिए उन्होंने ‘काफिराना’ गाना भी किया। 18 जनवरी को उनकी अगली फिल्म ‘इनकार’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल हैं।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 11:43 PM
लता मंगेशकर ने संगीत कंपनी की स्थापना की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22944&stc=1&d=1358192584

मुंबई। भारत रत्न, स्वर सम्राज्ञी, स्वर कोकिला आदि कई उपाधियों से सम्मानित लता मंगेशकर की संगीत कंपनी ‘एलएम म्युजिक’ का उद्घाटन यहां पंडित जसराज, अमिताभ बच्चन और नीटा अंबानी ने किया। लता मंगेशकर ने 13 वर्ष की उम्र से गाने की शुरूआत की थी। वर्ष 1942 से संगीत के क्षेत्र में लगभग 70 वर्ष काम करने के बाद लता ने रविवार रात अपनी स्वयं की संगीत कंपनी ‘एलएम म्यूजिक’ की स्थापना की। नए वर्ष में ‘एलएम म्यूजिक’ की ओर से संगीत प्रेमियों के लिए छह सीडियां जारी की गई। फिल्म जगत का स्वर्णिम युग 1960 से 1980 के दशक में लता ने उस समय के महान गायकों मोहम्मद रफी, मन्ना डे, महेन्द्र कपूर और किशोर कुमार एवं अन्य के साथ कई युगल गीत गाए हैं। उनके पसंदीदा गायक उस्ताद आमीर खां और बड़े गुलाम अली हैं।
नए कलाकारों को मौका देंगी :
लता ने कहा कि संगीत कंपनी खोलने का उद्देश्य नए कलाकारों को मौका देना है, ताकि वे अपना हुनर दुनिया के समक्ष ला सकें। उन्होंने कहा कि अब सीडी खरीदने के बजाय लोग इंटरनेट से गाना उठा लेते हैं, लेकिन इससे कलाकार को बहुत नुकसान होता है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वह सीडी खरीदें और कलाकारों को बढ़ावा दें।
लता ‘आठवां अजूबा’ :
पंडित जसराज ने कंपनी का उद्घाटन करने के बाद कहा कि लता संगीत के क्षेत्र में ताज महल की तहर आठवां अजूबा हैं। भगवान ने लता को जो सुर दिया है वह दुनिया में किसी के पास नहीं है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि जहां इतनी महान हस्तियां बैठी हों वहां अधिक बोलना उचित नहीं है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हू कि लता की कंपनी उन्ही की तरह अनमोल बने। नीटा अंबानी ने कहा कि लता ने चार-चार पीढ़ियों को अपने सुरों का दीवाना बनाया है। उनकी दादी मां उनका गया गाना ‘आएगा आने वाला..’ पसंद करती हैं, तो मां उनका गाना ‘अल्लाह तेरो नाम..’ पसंद करती हैं और वह स्वयं ‘मेरी घर आई नन्हीं परी..’ पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी वीर जारा फिल्म में लताका गाया गाना पसंद करती हैं। इस अवसर पर लता मंगेश्कर ने कहा कि यदि अमिताभ बच्चन अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन की कविताओं में से उनके पसंद की कविता दें तो उन्हें वह स्वर में ढालना चाहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही वह और बच्चन एक साथ गाना गाएंगे। कार्यक्रम में फिल्म जगत और राजनीति के दिग्गजों सहित कई लोग मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 03:11 AM
कलर्स स्क्रीन पुरस्कारों में लीक से हटकर बनी फिल्मों की धूम

मुंबई। बीती रात आयोजित 19वें वार्षिक कलर्स स्क्रीन पुरस्कारों में लीक से हटकर बनी फिल्मों जैसे ‘पान सिंह तोमर’, ‘बर्फी’, ‘कहानी’ और ‘विकी डोनर’ की धूम रही । फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में खिलाड़ी से डाकू पान सिंह तोमर बने इरफान खान और फिल्म ‘बर्फी’ में गूंगे और बहरे मर्फी का किरदार बेहद दमदार अंदाज में निभाने वाले अभिनेता रणवीर कपूर को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार दिया गया । विद्या बालन को फिल्म ‘कहानी’ के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पान सिंह तोमर’ को मिला जबकि बर्फी के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार अनुराग बसु को मिला । सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार सुजय घोष और अदविता कला को फिल्म ‘कहानी’ के लिये दिया गया। मेगास्टार अमिताभ बच्चन को विशेष ‘लीजेंड आफ इंडियन सिनेमा’ पुरस्कार दिया गया वहीं दिवंगत यश चोपड़ा को लाइफटाइम एचिवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 03:11 AM
क्रांतिकारी टंट्या भील पर फिल्म का हुआ प्रदर्शन

खरगौन (मप्र)। क्रांतिकारी टंट्या भील के जीवन पर आधारित फिल्म ‘टंट्या भील’ का यहां प्रदर्शन किया गया। स्थानीय ‘साज’ सिनेमाघर में पहले शो के दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार और निर्देशक मुकेश आर के चौकसे एवं अभिनेत्री प्रीति चौकसे मौजूद थे। इस अवसर पर दोनो कलाकारों ने दर्शकों से मुलाकात की। आदिवासिायों के जननायक टंट्या मामा ‘भील’ पर बनी फिल्म के प्रदर्शन के पहले दिन लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। फिल्म का मुहूर्त शाट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया तथा फिल्म को मनोरंजन कर से प्रदेश में मुक्त रखने के आदेश दिए है। यह फिल्म मालवा-निमाड़ के कलाकारों द्वारा तैयार की गई है। फिल्म के निर्माता और टंट्या भील का किरदार निभाने वाले मुकेश चौकसे का कहना है कि टंट्या भील की जानकारी प्रदेश सरकार के पास भी नहीं थी, लंदन की लायब्रेरी से जानकार बुलाकर फिल्म तैयार की गई है। उन्होने कहा कि फिल्म ‘अंकुश’ की सफलता के बाद उन्होने सुपर स्टार राजेश खन्ना की सलाह पर यह फिल्म बनाई थी। उनका कहना था कि ‘कुछ नया’ करो। फिल्म ‘झांसी की रानी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री प्रीति चौकसे को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:43 AM
फिल्मफेयर के नामांकन में ‘बर्फी’ और ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ सबसे आगे

मुंबई। आने वाले 58वें फिल्म फेयर पुरस्कारों के लिए रणबीर कपूर अभिनीत ‘बर्फी’ को सबसे अधिक नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया है। इनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी शामिल है। इसके बाद ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ को सबसे अधिक छह अलग-अलग श्रेणियों में नामांकित किया गया। अनुराग बासु निर्देशित फिल्म ‘बर्फी’ को मिले दूसरे नामांकनों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (प्रियंका चोपड़ा), सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री (इलियाना डी क्रूज़), सर्वश्रेष्ठ संगीतकार (प्रीतम), सर्वश्रेष्ठ गीतकार (‘आशियां’ के लिए स्वानंद किरकिरे), सर्वश्रेष्ठ गायक (‘आला बर्फी’ के लिए मोहित चौहान और ‘मैं क्या करूं’ के लिए निखिल पॉ जॉर्ज को अलग अलग) शामिल हैं। अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ को मिले छह नामांकनों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मनोज वाजपेयी, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री के लिए हुमा कुरैशी और रिचा चड्ढा और सर्वश्रेष्ठ संगीतकार (स्नेहा खानवलकर) शामिल हैं। वहीं यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ को पांच नामांकन मिले। फिल्म के लिए शाहरूख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी, अनुष्का शर्मा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, ‘छल्ला’ गीत के लिए रब्बी को सर्वश्रेष्ठ गायक और गुलजार को ‘छल्ला’ और ‘सांस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार श्रेणी में नामांकित किया गया। सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म ‘कहानी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (विद्या बालन) श्रेणी में नामंकित किया गया। सुजित सरकार की फिल्म ‘विकी डोनर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (अन्नू कपूर), सर्वश्रेष्ठ गायक (‘पानी दा’ गाने के लिए आयुष्मान खुराना) श्रेणी में नामांकित किया गया। ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के लिए श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में जबकि निर्देशक गौरी शिन्दे को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकन मिला। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित दूसरे अभिनेताओं में रितिक रोशन (अग्निपथ), इरफान खान (पान सिंह तोमर) और सलमान खान (दबंग 2) शामिल हैं। वहीं दीपिका पादुकोण को ‘कॉकटेल’ के लिए, करीना कपूर को ‘हीरोइन’ के लिए और परिणीति चोपड़ा को ‘इश्कजादे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामांकित किया गया। सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता श्रेणी में अक्षय कुमार (ओह माई गॉड), इमरान हाशमी (शंघाई), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (तलाश) और रिषी कपूर (अग्निपथ) को नामांकित किया गया। रानी मुखर्जी को ‘तलाश’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री श्रेणी में नामांकन मिला।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 01:02 AM
डॉली बिंद्रा ने धमकी भरे फोन आने की शिकायत की

मुंबई। टेलीविजन कलाकार डॉली बिंद्रा ने धमकी भरे फोन आने की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई है। बिंद्रा ने पुलिस के समक्ष की गई शिकायत में कहा है कि उन्हें सोमवार शाम को एक अनजान नंबर से तीन बार फोन आए। फोन पर उन्हें किसी ने नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। उन्होंने मलाड थाने में शिकायत की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत पर गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कर लिया गया और जांच चल रही है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 01:02 AM
दुबई में ‘रेस दो’ लांच करेंगे कलाकार

दुबई। सैफ अली खान, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, अमीषा पटेल और जैकलीन फर्नांडीज जैसे बालीवुड कलाकार दुबई में अपनी आगामी फिल्म ‘रेस दो’ लांच करेंगे। निर्माता जयकुमार पारश्रम और वर्षा रमेश तथा निर्देशक अब्बास - मस्तान कलाकारों के साथ मंच साझा करके दर्शकों से बातचीत करेंगे। ‘रेस दो’ रोमांच से भरपूर एक्शन फिल्म है जिसमें मुख्य अभिनय सैफ ने किया है। यह फिल्म दुबई में 25 जनवरी को रिलीज होनी है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 01:05 AM
शिल्पा शेट्टी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी

मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने महाकुंभ के पहले दिन पवित्र डुबकी लगाई। हाल ही में मां बनी 37 साल की अदाकारा अपने माता-पिता के साथ थीं और उनके साथ सात महीने का उनका नवजात शिशु नहीं था। शिल्पा ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘तीन बेहद ठंडी डुबकी लगाई। आधिकारिक तौर पर मुझे अब मोक्ष मिल जाएगा। अब मुंबई वापस ... अपने बेटे को गले लगाने का और इंतजार नहीं कर सकती ... लंबा लेकिन फलदायी दिन।’ अदाकारा के साथ उनके माता-पिता और एनआरआई व्यवसायी श्रीचंद हिंदूजा भी थे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:22 AM
अपने नए नाटक में मुस्लिम युवाओं के मुद्दों को उठाएंगे महेश भट्ट

नई दिल्ली। ‘लास्ट सैल्यूट’ की सफलता के बाद फिल्मकार महेश भट्ट फिर से मंच की ओर लौट रहे हैं। इस बार वे ऐसे नाटक का मंचन करेंगे जिसमें वे देश में मुस्लिम युवाओं के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दिखाने की कोशिश करेंगे। भट्ट ने प्रोमोडोम फिल्म्स के संदीप कपूर के साथ टीम बनाई है जो ‘ट्रायल ऑफ़ एरर’ नामक इस नाटक का मंचन करेगा। इसमें भारतीय मुस्लिमों और संगठनों के प्रति देश में व्याप्त विश्वास की कमी को दिखाया जाएगा । मसलन आतंकवाद जैसे मामलों में मुस्लिम युवाओं की संलिप्तता के बारे में एजेंसियों की भूमिका । 64 वर्षीय इस फिल्मकार ने कहा, ‘हम ऐसी एजेंसियों की निंदा करते हैं जो किसी भी विस्फोट के बाद तुरंत ही इस निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं कि अमुक मुस्लिम संगठन आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हो सकता है।’ भट्ट इस नाटक के कथाकार भी हैं। ‘लास्ट सैल्यूट’ अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश पर जूता फेंकने वाली घटना पर आधारित थी और इसकी सफलता ने भट्ट को एक और सामाजिक मुद्दे पर नाटक मंचन करने के लिए पे्ररित किया। उन्होंने कहा, ‘यदि मैंने ‘जिस्म’ और ‘मर्डर’ जैसी फिल्में बनाई हैं तो मैंने ‘सारांश’, ‘अर्थ’ और ‘जख्म’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं।’ ‘ट्रायल ऑफ़ एरर’ को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाटककार वैरियम मास्ट ने निर्देशित किया है। दिल्ली के इमरान जाहिद इस नाटक में मुख्य भूमिका निभाएंगे जो एक पत्रकार की भूमिका में होंगे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:22 AM
गोवा में लाइव परफॉर्मेंस देंगे फरहान अख्तर

नई दिल्ली। लगभग दो साल के अंतराल के बाद फरहान अख्तर एक बार फिर लाइव परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं। गोवा में चैनल वी के नोकिया इंडियाफेस्ट समारोह में अभिनेता फिल्मकार फरहान अख्तर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। फरहान ने मुंबई से फोन पर बातचीत में कहा, ‘पिछली बार मैंने कोई डेढ साल पहले किसी कार्यक्रम में परफॉर्म किया था। इससे मुझे काफी आनंद आता है। मुझे पहले भी इस तरह के कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव आया था लेकिन तब मैं विभिन्न फिल्मों में काम को लेकर व्यस्त था और तब इसे करना असंभव था। लेकिन अब मेरे पास कुछ वक्त भी है, इसलिए संगीत के प्रति अपने झुकाव के कारण मैं इसे प्रदर्शित करना चाहता हूं।’ अख्तर मंच के लिए नए नहीं हैं, अपनी फिल्म ‘रॉक ऑन ..’ रिलीज के बाद उन्होंने पहले भी कई समारोहों में मंच पर प्रस्तुति दी थी । उनका कहना है कि उन्हें इस तरह के समारोहों में दर्शकों से जुड़ना बहुत पसंद है। फरहान ने कहा, ‘हम लोग पहले तो लोगों से बातें करेंगे फिर कुछ गाने गाएंगे। संभवत: यह देश में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा संगीत कार्यक्रम होगा, इसलिए इसे लेकर मैं बहुत आशान्वित हूं। आप दर्शकों के साथ जिस उर्जा का आदान प्रदान करते हैं वह बहुत अद्भुत होता है।’ यह अभिनेता मंच पर शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी के एहसान नूरानी के साथ मंच साझा करेंगे। वर्ष 2013 के इस कार्यक्रम की फिनाले प्रस्तुति 18-19 जनवरी को होगी। नेहा धूपिया और डिनो मोरियो कैंपस दिवा और कैंपस स्टड का निर्णय करेंगे। मसाबा गुप्ता फैशन शो और रैंप शो की निर्णायक होंगी जबकि ‘शैतान’ के निर्देशक बिजय नाम्बियार सर्वश्रेष्ठ फिल्मकार का चुनाव करेंगे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:23 AM
उपाधियों में विश्वास नहीं रखते सैफ अली खान

लंदन। बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह उपाधियों में विश्वास नहीं रखते और नवाब कहे जाने के अभी पूरी तरह से आदी नहीं हुए हैं। सैफ ने पिता मंसूर अली खान के निधन के बाद अक्तूबर 2011 में एक समारोह में पटौदी के 10वें नवाब की मानद उपाधि हासिल की थी। सैफ ने लंदन में अपनी अगली फिल्म ‘रेस दो’ के प्रचार के दौरान पीटीआई से कहा कि पटौदी के नवाब से मुझे मेरे पिता की याद आती है और यह मेरे लिए सही नहीं लगता। मैं इसे गंभीरता से लेता हूं लेकिन सच बताउं तो मैं उपाधियों में विश्वास नहीं रखता। हमारा लोकतांत्रिक देश है और इस तरह की उपाधियों का समय गया। मुझे नहीं लगता कि यह एक फिल्म अभिनेता के लिए ठीक है। क्रिकेट की दुनिया में टाइगर पटौदी के नाम से प्रसिद्ध मंसूर अली खान के नाम पर एक वार्षिक व्याख्यान का नाम रखा जाना है लेकिन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी इस संबंध में योजना को अंतिम रूप नहीं दिया है। सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पत्र लिखकर पिछले साल नवंबर में पति के नाम पर भारत इंग्लैंड क्रिकेट श्रृंखला का आधिकारिक नाम रखने की अनिच्छा पर नाखुशी जताई थी। सैफ ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बीसीसीआई क्या कर रहा है, लेकिन लार्ड्स ने भारत इंग्लैंड ट्राफी का नाम मेरे पिता के नाम पर रखा है। उन्होंने पिछले साल ‘लांग रूम’ में उनके योगदान को याद करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके लिए वह बहुत गौरवांवित महसूस करते। मुझे लगता है कि यह काफी है। सैफ ने सीक्वल फिल्म ‘रेस दो’ में रणवीर सिंह की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों ने काम किया है। करीना कपूर के साथ पिछले साल अक्तूबर में शादी करने के बाद सैफ की यह पहली रिलीज है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 11:30 PM
डैनी डेंगजोम्पा से प्रभावित हैं अक्षय कुमार

मुंबई। अपनी घरेलू फिल्म ‘बॉस’ में डैनी डेंगजोंपा के साथ नजर आने जा रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि वह हमेशा उनके जैसा बनने को लेकर ख्वाहिशमंद रहे हैं। इस फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका अदा करने वाले 45 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उनका किरदार ‘ब्लू’ फिल्म में निभाए गये एंथनी डिसूजा की भूमिका की तरह का है। अक्षय ने आगरा के फतेहपुर सीकरी में फिल्म की शूटिंग की है। 64 वर्षीय डैनी अंतिम बार वर्ष 2009 में आयी, कई सितारों से सजी फिल्म ‘एसिड फैक्टरी’ में नजर आए थे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 11:34 PM
अर्जुन रामपाल पारंपरिक बॉलीवुड नायक नहीं हैं : सुधीर मिश्रा

नई दिल्ली। निर्देशक सुधीर मिश्रा ने पहली बार फिल्म ‘इंकार’ के लिए अर्जुन रामपाल के साथ टीम बनाई है और उनका कहना है कि आखिरकार अभिनेता को अब वैसी ही भूमिकाएं मिल रही हैं जो उन पर फबती हैं। ‘इंकार’ कार्यालयों में होने वाले यौन उत्पीड़न के विषय पर आधारित फिल्म है जिसमें चित्रांगदा सिंह भी काम कर रही हैं। रामपाल ने ‘राजनीति’, ‘रॉकआन’ जैसी फिल्मों से अपनी छवि को सफलतापूर्वक बदलने का प्रयास किया है। मिश्रा ने कहा कि वे एक अभिनेता तौर पर उभर रहे हैं। ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘धारावी’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्में बनाने वाले मिश्रा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘अर्जुन एक अभिनेता के तौर पर उभर रहे हैं। अंतत: फिल्मों में भी बदलाव हो रहे हैं जो उन्हें एक अभिनेता के तौर पर अच्छे से भी पेश कर रहे हैं। वे आम हिन्दी फिल्म के नायक की तरह ज्यादा स्टाइलिश भी नहीं दिखते। दरअसल वे एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं और हमारी तरह की फिल्मों को लेकर सहज भी रहते हैं।’ मिश्रा ने कहा, ‘जब आप ‘राजनीति’, ‘रॉकआन’ को देखेंगे तो उसमें वे बहुत अच्छे लगेंगे। वे वाकई में बहुत भाग्यशाली हैं कि भारतीय सिनेमा में उनके दौर में बदलाव हो रहे हैं।’ इस शुक्रवार को ‘इंकार’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसके अलावा मिश्रा फिलहाल ‘मेहरून्निसा’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 11:36 PM
बिग बॉस की प्रतिस्पर्धी करिश्मा कोटक सलमान खान की फिल्म में आएगी नजर

मुम्बई। मॉडल और अभिनेत्री करिश्मा कोटक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म में नजर आ सकती है। खबर है कि बिग बॉस की यह प्रतिस्पर्धी सलमान की आगामी एक फिल्म में अभिनय कर सकती है जिसका निर्देशन सुहैल करेंगे। फिल्म का अंतरिम शीर्षक ‘राधे’ है। जब इस खबर के बारे में पूछा गया तब करिश्मा ने कहा, ‘मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं कुछ नहीं कह सकती।’ करिश्मा ने चिरंजीवी के साथ वर्ष 2007 में तेलुगू फिल्म ‘शंकर दादा जिंदाबाद’ कर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म राजकुमार हिरानी की हिंदी फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ का रीमेक था। वह पिछली बार वर्ष 2010 में तेलुगू फिल्म ‘ग्लेमर’ में नजर आयी थी।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 11:38 PM
अक्षय कुमार ने फिल्मोद्योग पर सेवाकर का विरोध किया

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि सरकार को फिल्मोद्योग पर सेवाकर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे वित्तीय बोझ बढेगा। अक्षय कुमार ने आज यहां कहा, ‘हमारा उद्योग पहले से ही भारी कर दे रहा है, ऐसे में सेवा कर नहीं होना चाहिए। लेकिन मैं निश्चिंत हूं कि सरकार एवं उद्योग इसे अच्छी तरह समझते हैं। मैं इस बात से निश्चिंत हूं कि उद्योग सरकार के पास जाएगा और उससे कहेगा कि जो कुछ हो रहा है, वह सही नहीं है। हमें प्रयास करना चाहिए और इसे पूरी तरह हटाना चाहिए।’ सेवाकर इसी महीने से प्रभावी हो गया है और फिल्म एवं टेलीविजन कलाकारों को फिल्म, टीवी शो आदि से होने वाली कमाई पर 12.36 फीसदी सेवाकर देना होगा। कलाकार इस कदम का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे उन पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा क्योंकि वे पहले से ही आयकर दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:17 AM
बलात्कार मामले में मराठी फिल्म निर्माता गिरफ्तार

मुंबई। फिल्म में काम देने के बहाने 30 वर्षीय संघर्षरत फिल्म अभिनेत्री के साथ कथितरूप से बलात्कार करने के मामले में यहां मराठी फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 49 वर्षीय रमेश सिंह ने महिला को मिलने के लिए रविवार को बुलाया था। जब महिला उससे मिलने गयी तो उसे एक अतिथि गृह में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया। पीडित महिला ने पहले आरे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी थी। बाद में मामले को ओशीविरा पुलिस स्टेशन में भेज दिया। ओशीविरा पुलिस ने सिंह को भारतीय दंड विधान की धारा 376 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:56 AM
पुस्तकालय संस्कृति को दिया जाए बढ़ावा : अदूर

पलक्कड़। प्रख्यात फिल्म निर्माता अदूर गोपालाकृष्णन ने युवाओं में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकालय संस्कृति को बढ़ावा देने की वकालत की है। केरल पुस्तकालय परिषद के एक कार्यक्रम में गोपालाकृष्णन ने कहा, हालांकि पढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है पर पुस्तकालयों की संख्या कम होती जा रही है। इसके कारणों को पहचाने जाने की जरूरत है और पुस्तकालय संस्कृति को वापस लाने के लिए हस्तक्षेप की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों की संख्या कम होने से कला को भी नुकसान हुआ है, क्योंकि पुस्तकालय न सिर्फ पढ़ने के स्थान हैं, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के केन्द्र होते थे। अदूर ने कहा कि अच्छे नाटकों के लिखे जाने और मंचन की आवश्यकता है। सांस्कृतिक गतिविधियों के केन्द्र होने के नाते पुस्तकालय इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केरल पुस्तकालय परिषद के अध्यक्ष पी. के. हरिकुमार ने की।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:58 AM
प्रतिभाओं को नहीं मिल पाता उचित मंच
शंकर महादेवन ने संगीत के उत्थान के लिए कंसर्ट को बताया बेहद महत्वपूर्ण

नई दिल्ली। संगीतकार शंकर महादेवन का कहना है कि संगीत के क्षेत्र में युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए संगीतमय कंसर्ट का होना बहुत महत्वपूर्ण है। महादेवन चैनल वी के नोकिया इंडियाफेस्ट कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाले हैं। शंकर (45) ने एहसान नूरानी और लॉय मेंडोसा के साथ दो दिन के इस समारोह के लिए टीम बनाई है। यह समारोह 18 जनवरी से आरंभ होगा। शंकर ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और एक उचित मंच नहीं मिलने के कारण यह प्रतिभा बेकार चली जाती है। पश्चिमी देशों में कई सारे समारोह होते हैं और इस कारण वहां की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में सहायता मिलती है। गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से भारत में कई महान संगीतकार मौजूद हैं, जिन्होंने बेहतरीन संगीत दिया हैं। इस संगीत समारोह में अभिनेता गायक फरहान अख्तर भी डेढ़ साल बाद वापसी करेंगे। हालांकि शंकर और फरहान कार्यक्रम में साथ नहीं दिखेंगे, लेकिन इन्होंने ‘रॉक आॅन’ जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म में साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि फरहान के साथ मंच साझा नहीं कर पाने का मुझे अफसोस है, क्योंकि 19 जनवरी को किसी जरूरी काम के कारण मुझे वहां से जाना है, लेकिन एहसान और लॉय जरूर वहां होंगे। फरहान एक महान गायक हैं और उनके संगीत में ताजगी है। संगीतकारों की यह तिकड़ी फिलहाल बॉलीवुड की अन्य फिल्मों में व्यस्त है, जिसमें अभय देओल की ‘प्रोडक्शन’, करण जौहर की फिल्म ‘2 स्टेट्स’ और शाद अली की ‘किल दिल’ में वे संगीत दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 10:08 PM
फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय भारतीय बने ए आर रहमान
प्रशंसकों की संख्या एक करोड़ के पार

नई दिल्ली। अपनी सुमधुर धुनों के बल पर विश्व संगीत में एक अलग छाप छोड़ने वाले आॅस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान के चाहने वालों की संख्या फेसबुक पर एक करोड़ को पार कर गई है और वह इस जादूई आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय हैं। दुनियाभर के एक अरब से अधिक लोगों के दिलों पर राज करने वाली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर रहमान के आधिकारिक पेज को ‘लाइक’ करने वालों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है। वर्तमान समय में रहमान के पेज को 10,138,509 लोगों ने लाइक किया है और 81,159 लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं। रहमान ने इस उपलब्धि पर अपने चाहने वालों को धन्यवाद दिया है । उन्होंने कहा कि ‘एक करोड़ धन्यवाद’। प्रशंसकों की इस दौड़ में रिकार्डो के शहंशाह सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं, जिनके आधिकारिक पेज को 9,109,898 लोगों ने ‘लाइक’ किया है। प्रशंसकों के मामले में बालीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान 7,534,959 प्रशंसकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। हिंदी फिल्मों के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 6,367,036 के साथ चौथे नंबर पर हैं, जबकि महानायक अमिताभ बच्चन के 3,600,477 लाख फालोवर हैं और वे पांचवें नंबर पर हैं। ‘पीसी’ यानी प्रियंका चोपड़ा फेसबुक पर 3,552,699 दीवानों के साथ छठवें नंबर पर हैं। अभिनेता रितिक रोशन सातवें (3,425,783 प्रशंसक), बालीवुड के बेताज बादशाह शाहरूख खान 3,353,299 आठवें (3,353,299 प्रशंसक), खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार नौंवें (3,320,904 प्रशंसक) और सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर 2,820,017 प्रशंसकों के साथ 10 नंबर पर हैं। उल्लेखनीय है कि प्रशंसकों के मामले में पहले नंबर पर चल रहे रहमान अमिताभ और सचिन तेंदुलकर के फेसबुक पर आने के बाद पिछड़ गए थे, लेकिन अब उन्होंने फिर से अपना खोया हुआ स्थान हासिल कर लिया है। ए आर रहमान के माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी 18 लाख से अधिक फालोवर हैं।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:47 AM
सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म में काम के लिए बेताब थीं कोंकणा

मुंबई। अभिनेत्री कोंकणा फिल्म ‘एक थी डायन’ के जरिए पहली बार किसी सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म में दिखने वाली हैं। उनका कहना है कि वे इस तरह की फिल्म करने के लिए बहुत बेताब थीं। कोंकणा ने कहा, ‘पहली बार मैं एक सुपर नेचुरल फिल्म कर रही हूं। जब मुझे इस फिल्म का प्र्रस्ताव मिला तो मैं काफी उत्साहित थी। मुझे खुशी और संतोष है कि मैं ऐसी फिल्म कर सकी।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने सुना कि विशाल भारद्वाज और एकता कपूर इस फिल्म के पीछे हैं तो मैं और भी ज्यादा उत्साहित हो गई। मैं जानती थी कि यह अच्छी ही होगी।’ कन्नान अय्यर के निर्देशन में बनने वाली ‘एक थी डायन’ में कोंकणा के अलावा इमरान हाश्मी, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलीन भी हैं। कोंकणा ने डरावनी फिल्मों के प्रति अपनी दीवानगी के बारे में बताया, ‘ऐसी फिल्मों के लिए मुझमें दीवानापन है। मुझे डरावनी फिल्में देखना बेहद पसंद है।’ विशाल भारद्वाज और एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म 18 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

dipu
18-01-2013, 07:15 PM
शुक्रवार को रिलीज हुई 'इनकार', 'मुंबई मिरर' और 'बंदूक' की ओपनिंग औसत रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इन तीनों फिल्मों में से 'इनकार' कुछ मल्टीप्ल्क्सों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। लेकिन कुल मिलाकर दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में पूरी तरह नाकाम रही है। इन फिल्मों को आने वाले दिनों में सिनेमाहॉलों में टिके रहने के लिए 'जादुई कलेक्शन' करना होगा।

jai_bhardwaj
18-01-2013, 07:31 PM
========== “इंकार” ============

आज अधिकतर ऑफिसों और कॉरपरेट ऑफिसों में लड़कियों का आगे बढ़ना हर किसी को खटकता है और हर ऑफिस की अपनी कुछ इनसाइड स्टोरी होती हैं जिनसे कोई इंकार नहीं कर सकता. इसी इनसाइड स्टोरी को सेक्स के तगड़े तड़के के साथ पेश किया है सुधीर मिश्रा ने फिल्म “इंकार” में.

आज समाज के हर क्षेत्र में बहुत अधिक प्रतियोगिता देखने को मिलती है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हम किसी की मदद करते हैं और वह इंसान हमसे भी आगे निकल जाता है तो हमें बहुत ठेस पहुंचती है. जिस इंसान को हमने उठने में मदद की हो उसे अपने से आगे निकलता देख पाना कई बार बहुत मुश्किल होता है. लेकिन यह समाज का एक कड़वा सच है कि कई बार आपकी अंगुली पकड़कर उठने वाले शख्स आपको ही कुचलने पर अमादा हो जाते हैं. इस तथ्य को अगर आपको जरा मनोरंजक अंदाज में देखना है तो देखिए साल की पहली बड़ी हॉट “इंकार”.

Movie Name: Inkaar
Star Cast of Inkaar: अर्जुन रामपाल, चित्रांगदा सिंह, दीप्ति नवल, विपिन शर्मा, रेहाना सुल्तान, शिवानी, गौरव द्विवेदी, संदीप सचदेव
Producer of Inkaar Movie: सुधीर मिश्रा
Director of Inkaar Movie: सुधीर मिश्रा
Music Director of Inkaar: शांतनु मोइत्रा
Rating: ***
Story of Inkaar
फिल्म ऑफिस पॉलिटिक्स पर आधारित है. साथ ही यह वर्क स्टेशन में हो रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट को भी प्वॉइंट करती है.
फिल्म की कहानी अर्जुन रामपाल (राहुल वर्मा) और चित्रांगदा (माया लूथरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है. हिमाचल के एक छोटे से शहर से मुंबई आई माया लूथरा (चित्रांगदा सिंह) की आंखों में बड़ा सपना है. यहीं एक अवार्ड शो के दौरान उसकी मुलाकात राहुल वर्मा (अर्जुन रामपाल) से होती है जो शहर की सबसे बड़ी ऐड एजेंसी में सीईओ है. पहली ही मुलाकात में राहुल को माया भा जाती है और वह उसे कंपनी में चीफ कॉपी राइटर के पद पर नियुक्त कर लेता है. कुछ ही दिनों में नजदीकियां हद से ज्यादा बढ़ जाती हैं. हालांकि दोनों के बीच रिश्ते सिर्फ जिस्मानी रहते हैं. प्यार का इकरार ना राहुल करता है और ना ही माया.

इसी दौरान माया की काबीलियत पर कंपनी का बॉस उसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने का ऑफर देता है, लेकिन राहुल माया को ऑफर को कबूल ना करने की सलाह देता है. लेकिन माया इस ऑफर को ले लेती है. यहीं से दोनों के बीच की दूरियां बढ़ने लगती हैं और अचानक एक दिन माया राहुल के खिलाफ ऑफिस में सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत कर देती है. शिकायत की सुनवाई के लिए ऑफिस की ओर से वूमन सोशल वर्कर मिसेज कारदार (दीप्ति नवल) की अध्यक्षता में एक कमिटी बनती है, जो जांच शुरू करती है. अब दोनों में से कौन सच बोल रहा है यही फिल्म की कहानी है.

फिल्म की समीक्षा
फिल्म की कहानी पर अगर आपके एक प्रतिशत भी शक है तो इसे आप अपने दिमाग से निकाल दीजिए क्यूंकि फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा के हाथों में है. सुधीर मिश्रा को यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. फिल्म के निर्देशन में सुधीर मिश्रा ने हर बारीकी को ध्यान में रखा है. फिल्म की कहानी और फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने पहले बहुत स्टडी की थी इसलिए वह फिल्म में काफी हद तक असली जिंदगी को लाने में भी सक्षम रहे हैं. फिल्म में जिस तरह उन्होंने महिलाओं का शरीर के बल पर आने आगे की बात दिखाई है उसे कई लोग सही भी मानते हैं. हालांकि यहां यह भी मानना पड़ेगा कि कई बार महिलाओं को अपनी क्षमता का सही मोल तभी मिलता है जब वह समझौता करने को तैयार होती हैं. कई प्रतिभावान महिलाएं अगर यह समझौता करने से मना करती हैं तो उन्हें अपने मुकाम पर पहुंचने से पहले ही रेस से बाहर होना पड़ता है.

अभिनय की बात करें तो पहली बार अर्जुन और चित्रांगदा स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा के इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं. यूं तो अर्जुन रामपाल हाल के दिनों में एक अभिनेता के रूप में बेहद सक्षम नजर आए हैं और इसका एक और सबूत है फिल्म “इंकार”.
चित्रांगदा सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह वर्तमान में बॉलिवुड की सबसे सेक्सी अभिनेत्री हैं. अगर आपको उनके बोल्ड होने पर एक प्रतिशत भी शक है तो अपना यह निर्णय बदल लीजिए. हालांकि इस फिल्म में उन्होंने जरूरत से ज्यादा बोल्डनेस जरूर दिखाई है पर फिल्म की कहानी को देखते हुए यह जरूरी भी था.

फिल्म के संगीत में रॉक और सूफी दोनों को मिक्स किया गया है. फिल्म के कई गीत बेहतरीन हैं जैसे मौला तू मालिक है और दरमियां आदि.

अगर आप अपने ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स से परेशान हो गए हैं तो एक ब्रेक लीजिए और फिल्म देख कर आइए. हो सकता है आपके नजरिए में थोड़ा बदलाव हो और खुद को खुशकिस्मत समझने लगें.

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:08 AM
दर्शक अब हास्य फिल्में देखने लगे हैं : मिथुन

कोलकाता। जल्द ही अपनी पहली बांग्ला हास्य फिल्म ‘व्हाइट मिसचीफ’ में नजर आने जा रहे गुजरे जमाने के चर्चित कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि दर्शक पहले के विपरीत अब इस तरह की फिल्मों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। मिथुन ने निर्देशक उज्ज्वल चटर्जी के फिल्म की घोषणा के बाद कहा कि दर्शक बदल रहे हैं। वे अब ‘व्हाइट मिसचीफ’ जैसी हास्य फिल्मों को ज्यादा स्वीकार करने लगे हैं । लेकिन वे इसे मेरे संवादों, भाव भंगिमाओं के साथ ‘मिथुन चक्रवर्ती स्टाइल’ में देखेंगे। यह फिल्म बांग्ला में बन रही है। उन्होंने कहा, ‘लोहा जब गरम हो, तब उस पर चोट करना ठीक होता है। इसलिये यह विभिन्न प्रकार के बांग्ला फिल्मों में काम करने का बढिया मौका है क्योंकि दर्शक अब तैयार हैं।’ मिथुन ने कहा कि यह केवल चटपटी मसालेदार मनोरंजन करने वाली फिल्म नहीं है बल्कि यह विभिन्न वर्गो और जन समुदाय से खुद को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि ‘नोबेलचोर’ समेत मेरी कोई भी फिल्म आम आदमी से खुद को अलग नहीं कर सकती है। मैं जानता हूं कि मेरी फिल्में मल्टीप्लेक्स और एक पर्दे वाले सिनेमाघरों दोनों ही में बढिया प्रदर्शन करती हैं लेकिन इनका प्रदर्शन एकल सिनेमाघरों में ज्यादा अच्छा रहता है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:09 AM
अच्छी पटकथा का इंतजार कर रहा था : अमित साध

नई दिल्ली। टीवी अभिनेता अमित साध का कहना है कि उनकी हमेशा से ही फिल्मों में काम करने की इच्छा थी लेकिन अपनी पहली फिल्म के लिए वे एक अच्छी पटकथा के इंतजार में थे। अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काई पो चे’ से अमित साध बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। ‘काई पो चे’ चेतन भगत के तीसरे उपन्यास ‘द थ्री मिस्टेक्स आॅफ माई लाइफ’ पर आधारित है। इस फिल्म में दो और नवोदित कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और राज कुमार यादव भी हैं। अमित ने बातचीत में कहा, ‘मैंने कई टीवी धारावाहिक किए हैं इसलिए फिल्म में काम करने में खास दिक्कत नहीं आई। मैं बस एक अच्छी पटकथा का इंतजार कर रहा था और ‘काई पो चे’ उसी तरह की फिल्म है। यह उस तरह की फिल्म है जिससे नवोदित कलाकार अपनी पहली फिल्म के रूप में काम करना पसंद करेगा।’ अमित ने नीना गुप्ता प्रोडक्शन की ‘क्यूं होता है प्यार’ और ‘कोहिनूर’ सहित कई धारावाहिकों में काम किया है। वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले संस्करण में भी हिस्सा ले चुके हैं। अमित ने कहा, ‘मुझे टीवी पर काम करना पसंद है यह माध्यम मेरे अभिनय करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। ये दोनों ही माध्यम समान रूप से मजेदार हैं।’ इस अभिनेता को इस बात की चिंता नहीं है कि वे सितारों से सजी फिल्म में काम कर रहे हैं। यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 10:03 PM
अभिनेत्री के तौर पर बहुत व्यस्त हूं : हुमा कुरैशी

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ से फिल्मी दुनिया में पर्दापण करने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस साल अपनी दो फिल्मों - ‘एक थी डायन’ और ‘डी-डे’ को लेकर व्यस्त हैं। दिल्ली की रहने वाली 26 वर्षीय हुमा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह सही समय पर फिल्म जगत में आयी। हुमा ने कहा, ‘या तो सितारे मुझ पर मेहरबान हैं या फिर मैं सही लोगों से मिल रही हूं। मैं सही समय पर मुंबई आयी और अपने माता-पिता की दुआ और अपनी कड़ी मेहनत से मैं अच्छी तरह काम करने लगी।’ आने वाली सुपर नेचुरल थ्रिलर ‘एक थी डायन’ में हुमा के साथ इमरान हाशमी, कल्कि कोचलीन और कोंकना सेन शर्मा जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। एकता कपूर और विशाल भारद्वाज के सह निर्माण में बन रही इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है। यह फिल्म एक चुडैल की कहानी पर आधारित है। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी। आखिरी बार फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में दिखी हुमा निखिल आडवाणी की एक्शन फिल्म ‘डी-डे’ में भी काम कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और इरफान खान काम कर रहे हैं। हुमा ने कहा, ‘अभिनेत्री के तौर पर मैं बहुत व्यस्त हूं। असल में ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ की रिलीज से पहले ही मैंने ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘एक थी डायन’ और ‘डी-डे’ साइन कर ली थी। इस वजह से यह फिल्में एक के बाद एक आ रही हैं। मैं इन दो अलग-अलग फिल्मों में काम करने के साथ अभिनेत्री के रूप में खुद को तराश कर खुश हूं।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 10:04 PM
कार्यक्रम के दौरान राहुल छा गए : डिंपी

नई दिल्ली। नृत्य संबंधी कार्यक्रम ‘नच बलिये 5’ में पति राहुल महाजन के साथ थिरकती नजर आयीं टेलीविजन कलाकार डिंपी गांगुली ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उनके पति छाये रहे क्योंकि लोग उन्हें देखने के लिये ज्यादा उत्सुक थे। डिंपी ने तीन साल पहले टेलीविजन कार्यक्रम ‘राहुल दुलहनिया ले जायेगा’ के दौरान राहुल से शादी की थी। उन्होंने कहा कि राहुल को नृत्य कला का ज्ञान नहीं होने के कारण उनके साथ नृत्य करना काफी मुश्किल है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 10:05 PM
‘स्पेशल-26’ में दिखेंगे अक्षय कुमार के साथ जिमी शेरगिल

नई दिल्ली। फिल्म ‘मोहब्बतें’ और ‘माचिस’ से चर्चा में आये अभिनेता जिमी शेरगिल जल्द ही निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘स्पेशल-26’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके सह.कलाकारों में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, काजल अग्रवाल और मनोज वाजपेयी शामिल हैं। जिमी शेरगिल ने बताया, ‘इस फिल्म की पृष्ठभूमि में एक सच्ची घटना को दर्शाया गया है। यह एक तरह की पीरियड फिल्म है जिसमें अस्सी के दशक के उत्तरार्ध में हुई एक घटना को फिल्म का आधार बनाया गया है। उस समय फर्जी सीबीआई बनकर काफी लोगों को लूटने का एक बड़ा कांड हुआ था। मौजूदा फिल्म इस घटना की पृष्ठभूमि में बनाई गई है।’ जिमी ने बताया, ‘फिल्म में अक्षय कुमार फर्जी सीबीआई अधिकारी की भूमिका में हैं जबकि मनोज वाजपेयी असली सीबीआई अधिकारी की भूमिका में हैं। मेरी भूमिका दिल्ली के एक सब इंस्पेक्टर की है जिसने नई-नई नौकरी शुरू की है और कुछ कर गुजरने का जज्बा रखता है। मैं असली अपराधी को किसी भी तरह से पकड़ने को बेकरार हूं।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने नीरज पांडे के साथ इससे पहले फिल्म ‘वेडनसडे’ में काम किया था ‘और उनके काम करने का तरीका, कहानी का चयन इत्यादि मुझे अच्छा लगा था। इसलिए जब उन्होंने इस नई फिल्म का प्रस्ताव किया तो उन्हें इसे स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं हुई।’ जिमी ने कहा कि फिल्म ‘स्पेशल-26’ आठ फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग दिल्ली में हुई है, जिसमें 1980 के दशक के उत्तरार्ध के हालात को काफी बारीकी से उभारा गया है। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में जबकि बाकी हिस्सों की शूटिंग तुगलक रोड, कनॉट प्लेस, चांदनी चौक जैसे इलाकों में की गई है। आठ मार्च को जिमी की फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ रिलीज होगी जिसमें उनकी मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों में जिमी पहले भी काम कर चुके हैं जिसमें ‘हासिल’ और ‘चरस’ को दर्शकों की विशेष सराहना मिली थी। इसके अलावा तिग्मांशु धूलिया की ही एक और फिल्म ‘बुलेट राजा’ छह सितंबर को रिलीज होगी जिसमें जिमी ने अहम किरदार की भूमिका अदा की है। फिल्म के मुख्य अभिनेता सैफ अली खान हैं। जिमी ने हर साल कम से कम एक पंजाबी फिल्म बनाने का इरादा किया है और इसी क्रम में मई में उनकी एक पंजाबी फिल्म ‘रंगीले’ रिलीज होगी जिसमें मुख्य अभिनेत्री नेहा धूपिया हैं। जिमी को कला की विरासत अपने परिवार से मिली है। शायद बहुत कम लोगों को पता हो कि जिमी के पिता सत्यजीत शेरगिल एक बेहतरीन चित्रकार हैं। जिमी की नानी अमृता शेरगिल भारत की प्रख्यात चित्रकार थीं जिन्हें आधुनिक चित्रकला के प्रणेताओं में गिना जाता है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 10:05 PM
जॉन अब्राहम जैसे कलाकारों ने मुझे फिट रहने के लिए प्रेरित किया : अनिल कपूर

नई दिल्ली। बालीवुड के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर 53 साल की उम्र में भी फिट हैं और उनका कहना है कि युवा कलाकारों खासकर ‘शूटआउट एट वडाला’ के उनके सहकलाकार जॉन अब्राहम ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया। संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 2007 में आई फिल्म ‘शूटआउट एट लोखनवाला’ का सीक्वल है और यह हुसैन जैदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘डोंगरी टू दुबई’ पर आधारित है। यह सबीर इब्राहम, मान्या सर्वे और दाउद इब्राहम जैसे गैंगस्टरों की कहानी है। अनिल और निर्माता एकता कपूर ने कल शाम इस फिल्म के पहले ‘लुक’ को जारी किया। इस मौके पर अनिल ने कहा कि जॉन अब्राहम जैसे युवा और फिट कलाकारों ने मुझे इस उम्र में भी फिट रहने के लिये प्रेरित किया। उनका शरीर, मांसपेशियां और फिटनेस का स्तर लाजवाब है। उन्होंने कहा कि अगर मैं इन तरह की फिल्मों और इस तरह के कलाकारों के साथ काम करता रहा तो भगवान की कृपा से मैं निश्चित रूप से 90 साल की उम्र तक काम कर सकता हूं। अनिल कपूर ने इस फिल्म में एक पुलिस अधिकरी की भूमिका निभाई है और उनका कहना है कि वह लंबे समय के बीच एक्शन भूमिका निभाकर बहुत खुश महसूस कर रहे हैं। ‘शूटआउट एट वडाला’ में जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, सोनू सूद, कंगना रनावत, मनोज बाजपेई, महेश मांजरेकर और रोनित राय जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्म एक मई को सिनेमाघरों में उतरेगी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 10:24 PM
गुलजार : उम्र से लंबी सड़कों पर...

नई दिल्ली। गुलजार रचित फिल्मी गीतों में अंतर्निहित काव्य तत्व की चर्चा करते हुए वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह ने कल रात यहां कहा कि उनके गीत हिन्दी और उर्दू के बीच की दीवार को तोड़ने का काम करते हैं। ‘उम्र से लंबी सड़कों पर : गुलजार’ का विमोचन करते हुए कहा कि गुलजार साहब के गीत हिन्दी और उर्दू के बीच की दीवार को तोड़ने का काम करते हैं। हिन्दी एक विशाल समंदर की तरह है, जिसमें कई नदियां, कई दिशाओं से आकर मिलती हैं। शैलेन्द्र, साहिर और गुलजार के फिल्मी गीत हिन्दी की व्यापकता का अहसास कराते हैं। उन्होंने कहा कि गुलजार को रूमानी गीतकार के रूप में अधूरा देखेंगे। उनकी नज्मों में कई रंग दिखाई देते हैं और इसमें कई गुलजार दिखाई देते हैं। किसी रचना की सबसे बड़ी सफलता यह है कि लोग रचनाकार को भूल जायें और गीत समाज की रचनाशीलता में घुल मिल जाये। उन्होंने बताया, ‘वक्त के साथ स्कूलों के प्रार्थना गीत बदल रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में फिल्म गुड्डी का गुलजार रचित गीत ‘हमको मन की शक्ति देना...’ प्रार्थना गीत बन गया है। लेकिन शिक्षकों को यह नहीं पता की इसके रचनाकार कौन है। यही एक लेखक की सबसे बड़ी सफलता और टिकाउपन है।’ गुलजार ने कहा, ‘मेरे गीत आप लोगों तक पहुंचे और सराहना के साथ आलोचना भी हुई। एक वक्त में कहा गया कि यह कैसा रचनाकार है, जिसे ‘आंखों में खुशबू’ दिखाई देती हैं।’ साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक ने कहा कि फिल्मी गीत लिखना बांये हाथ का खेल और इसे ‘तिजारती’ काम माना गया। लेकिन फिल्मों के लिए गीत लिखते हुए पता चला कि यह ‘पेचीदा गलियों’ से निकलने जैसा काम हैं। उन्होंने कहा, ‘नज्म कह लेना बहुत आसान है। लेकिन एक ट्यून पर फिल्म के माहौल के हिसाब से गीत लिखते हुए किरदार की जबान को बरकरार रखना बहुत कठिन होता है। इन सारी बंदिशों के बीच अंदर के शायर को संतुष्ट करना बेहद जटिल होता है।’ आस्कर विजेता गीतकार ने कहा, ‘मैंने बहुत कुछ बड़े शायरों से सीखा। किस तरह इस (फिल्म) माध्यम में शैलेन्द्र ने खुद को ढाला और अपने गीतों में विचार डाल देते हैं। वहीं, साहिर और पंडित प्रदीप ने माध्यम से दोस्ती नहीं की और अपनी तरह से खुद की बात कहते रहे।’ उन्होंने कहा कि इस किताब के जरिये विनोद खेतान ने फिल्मी गीतों को एक रूतबा दिया और नया रास्ता खोला है। कुरेद कर देखें तो बहुत बड़े शायर मिलेंगे और उम्मीद है कि लोग उन पर भी लिखेंगे। इस मौके पर अंग्रेजी की कवियित्री एवं आलोचक सुकृता पॉल कुमार और वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने अपने विचार रखे। पुस्तक के लेखक विनोद खेतान ने इससे जुड़ी यादें और लिखने का मकसद बताया।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:47 PM
‘बर्फी’ की मिठास में डूबा फिल्मफेयर अवार्ड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23413&stc=1&d=1358794013

मुंबई। फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में इस साल मीठी ‘बर्फी’ ने भरपूर मिठास घोली और सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अदाकार सहित छह पुरस्कार बटोरे। वहीं, सस्पेंस से भरपूर ‘कहानी’ ने पांच पुरस्कारों को अपनी झोली में कर उसे कड़ी टक्कर दी । अनुराग बासु निर्देशित ‘बर्फी’ भारत की ओर से आस्कर की दौड़ में भी रह चुकी है । गूंगे - बहरे नायक और आटिस्टिक लड़की की दिल को छू लेने वाली इस फिल्म के लिए इलियाना डिकू्रज को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अदाकारा का पुरस्कार मिला । सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत और सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार प्रीतम को फिल्म बर्फी के लिए मिला जबकि इसी फिल्म के रजत पोद्दार को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार मिला । सुजॉय घोष की ‘कहानी’ और जान अब्राहम की होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि उपनगर अंधेरी के यशराज फिल्म्स स्टुडियो में बीती रात आयोजित 58वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में भी छाए रहे । सर्वश्रेष्ठ अदाकारा की श्रेणी में विद्या बालन का जलवा एक बार फिर बरकरार रहा और उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार मिला । सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब सुजॉय घोष को मिला जबकि संजय मौर्या और आॅलविन रेगो को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन का पुरस्कार मिला । ‘कहानी’ को दो बड़े पुरस्कार नम्रता राव ने सर्वश्रेष्ठ एडिंटिंग टाइटल में और सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी में सेतु ने दिलाए । ‘विक्की डोनर’ में डॉ. चड्डा के किरदार के लिए अन्नु कपूर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला । इसी फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी को सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए पुरस्कार मिला। ‘विकी डोनर’ से अपने अभिनय कॅरियर की शुरूआत करने वाले आयुषमान खुराना को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार मिला। गायन के लिए उन्हें यह पुरस्कार गीत ‘पानी दा रंग’ के लिए दिया गया है। अनुष्का शर्मा को ‘जब तक है जान’ में उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। गुलजार को ‘जब तक है जान’ फिल्म में गीत ‘छल्ला’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार दिया गया। ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की निर्देशिका गौरी शिंदे को सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ संवाद पुरस्कार ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ के लिए संवाद लिखने वाले अनुराग कश्यप, अखिलेश जायसवाल, सचिन के लाडिया और जीशान कादरी को मिला। सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार ‘पान सिंह तोमर’ के लिए संजय चौहान और तिग्मांशु धूलिया को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका के लिए फिल्म ‘इश्कजादे’ में ‘परेशान’ गीत गाने वाली शाल्मली खोलगडे को चुना गया। ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ के लिए शाम कौशल को सर्वश्रेष्ठ एक्शन का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ नृत्यनिर्देशन के लिए ‘एक मैं और एक तू’ के गाने ‘आंटी जी’ को चुना गया और बोस्को-सीजर को पुरस्कृत किया गया। आरडी बर्मन पुरस्कार नीति मोहन को दिया गया जबकि लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा को दिया गया। माधुरी दीक्षित नेने ने यह पुरस्कार चोपड़ा की पत्नी पामेला को दिया। माधुरी अपने कॅरियर की सफलतम फिल्मों में से एक ‘दिल तो पागल है’ में यश चोपड़ा के साथ काम कर चुकी हैं। पिछले साल अपनी अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ के प्रदर्शित होने से कुछ ही सप्ताह पहले चोपड़ा का निधन हो गया था। शाहरूख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत यह फिल्म काफी हिट रही थी। फिल्मफेयर का समीक्षक पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए इरफान खान को और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए रिचा चड्ढा को दिया गया। इरफान खान को यह पुरस्कार ‘पान सिंह तोमर’ के लिए जबकि रिचा चड्ढा को ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ के लिए दिया गया। फिल्मफेयर के इस समारोह में सितारों का आना शाम साढे सात बजे से ही शुरू हो गया था। अपनी पारंपरिक सुनहरे लाल रंग की साड़ी में रेखा बहुत खूबसूरती से चलीं। काले रंग के परिधान में सजीं माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ समारोह में आईं। परिणीति चोपड़ा भी काले रंग के परिधान में काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं। इन सितारों के अलावा पुरस्कार समारोह में विद्या बालन, गौरी शिंदे और उनके पति आर बाल्की, आर माधवन, मनोज बाजपेयी, कुनाल कोहली, सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल, यामी गौतम, आयुशमान खुराना और डेविड धवन मौजूद थे।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23414&stc=1&d=1358794013

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:50 PM
अभिनेता के तौर पर नील को कम करके आंका गया : नांबियार

नई दिल्ली। ‘शैतान’ फिल्म से खुद को स्थापित कर चुके विजय नांबियार को उनकी दूसरी फिल्म ‘डेविड’ की रिलीज के इंतजार के साथ साथ इस बात का भरोसा भी है कि फिल्म के मुख्य अभिनेता नील नितिन मुकेश इस एक्शन थ्रिलर से लोगों को आश्चर्यचकित कर देंगे। निर्देशक के तौर पर 33 वर्षीय नांबियार की पहली फिल्म ‘शैतान’ थी जिसमें उन्होंने सिर्फ नए चेहरे लिए थे। ‘डेविड’ में उन्होंने नील के अलावा दक्षिण भारतीय कलाकार विक्रम, भारतीय मूल के कनाडाई अभिनेता विनय विरमानी को भी लिया है। नांबियार ने बताया ‘नील इस फिल्म में अपने अभिनय से लोगों को हैरत में डाल देंगे। लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए मैं भी उत्सुक हूं।’ उन्होंने कहा ‘मैंने अपने कुछ खास लोगों को फिल्म के अंश दिखाए और नील के बारे में उनकी प्रतिक्रिया लाजवाब थी। वह ऐसे कलाकार हैं जिनको अभिनेता के तौर पर कम करके आंका गया। उन्हें बस एक बड़ी फिल्म की जरूरत है और वह अलग स्तर पर होंगे।’ नांबियार को विश्वास है कि ‘डेविड’ सफल फिल्म साबित होगी। कनाडाई अभिनेता विरमानी की यह पहली हिन्दी फिल्म है। उनके बारे में नांबियार ने कहा ‘इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड में काम नहीं किया। फिल्म के जिस हिस्से के लिए उनका चयन किया गया वह बिल्कुल अलग है। शुरू में हमारे लिए उस चेहरे का चयन करना आसान नहीं था जो फिल्म के लिए सही हो।’ नांबियार ने कहा ‘हमने कई लोगों का आॅडिशन लिया लेकिन हमारी उम्मीदों पर नांबियार खरे उतरे। उन्हें चुन लिया गया।’ ‘डेविड’ विक्रम के लिए बॉलीवुड में दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने मणि रत्नम की वर्ष 2010 में आई ‘रावण’ के लिए काम किया था लेकिन इससे दक्षिण भारतीय कलाकार विक्रम को कोई फायदा नहीं हुआ। नांबियार ने कहा ‘विक्रम ने अपनी हिन्दी में बहुत सुधार किया है। वह एक एक पंक्ति पर मेहनत करता था। फिल्म से पहले मैं एक वाक्य के लिए उससे एक ही बार मिला था। बाद में हम सेट पर मिले और वह किरदार को पूरी तरह आत्मसात कर चुका था।’ एक फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘डेविड’ की कहानी वास्तव में इसी नाम के तीन अलग अलग व्यक्तियों के आसपास घूमती है। तीनों का समय अलग अलग होता है। फिल्म में लारा दत्ता, तब्बू, मोनिका डोगरा, ईशा शरवानी, रोहणी हट्टंगड़ी, नसीर, सतीश कौशिक, शीतल मेनन, मिलिंद सोमण ने भी काम किया है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:51 PM
मैं किसी और से करियर सलाह नहीं लेती हूं : कल्कि कोचलिन

नई दिल्ली। बालीवुड स्टार कल्कि कोचलिन ने लीक से हटकर भूमिकायें निभाकर बालीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है और उनका कहना है कि जब बात करियर की आती है तो वह किसी से सलाह लेना पसंद नहीं करती हैं। जीवन के 29 बसंत देख चुकी अभिनेत्री ने अपने पति और निर्देशक अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म ‘देव डी’ के जरिये बालीवुड में पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने ‘शैतान’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और शंघाई जैसी फिल्मों में काम किया। कल्कि का मानना है कि उनका व्यक्तित्व युवाओं पर केंद्रीत फिल्मों में ज्यादा निखर कर सामने आता है। कल्कि ने कहा, ‘मैं हमेशा ट्रेंड्स का अनुकरण करना पसंद नहीं करती हूं जिसकी सलाह मुझे दी जाती है क्योंकि मैं अपने फैसले के बजाय किसी और के फैसले चुनकर जीवन के बाद के दिनों में परेशानी नहीं झेलना चाहती हूं, इसलिए जरूरी है आप अपने फैसले पर टिके रहें।’ कल्कि जल्द ही ‘एक थी डायन’ फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा और हुमा कुरैशी हैं।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:51 PM
इमोशनल अत्याचार 4 के मामलों की प्रमाणिकता की जांच करेगी जासूस एजेंसियां

नई दिल्ली। रियलिटी टीवी शो ‘इमोशनल अत्याचार’ अपने चौथे सत्र के साथ आ गया है और शो के निर्माता इस बार और ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं तथा इस सत्र में जिन मामलों को दिखाया जायेगा उनकी प्रामाणिकता की जांच के लिए जासूसी एजेंसियों को लगाया गया है। इस शो ने ‘लायल्टी चेक’ जैसे विचार पेश किए, ताकि इसके जरिए बेवफाई करने वाले प्रेमियों का पता लगाया जा सके। यह शो तत्काल प्रसिद्धि पाने के लिए फर्जी मामलों के आरोपों का सामना कर रहा है। बिंदास चैनल की कार्यक्रम निर्देशक शालिनी सेठी ने कहा, ‘पिछले एक साल में हमारे पास आए फर्जीवाड़े के मामलों को देखते हुए, हमने यह महसूस किया कि कहानियों की प्रामाणिकता की ज्यादा जांच की जरूरत है।’ शो के निर्माताओं का मानना है कि जांच एजेंसियों की सेवाएं लेना जरूरी था, क्योंकि केवल असली मामले ही पर्दे पर दिखाये जाने चाहिए।

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 01:52 AM
चित्रांगदा के मुरीद सुधीर

मुंबई। इंकार फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा का कहना है कि वो जब भी अपनी फिल्म के किरदार के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में सिर्फ एक ही नाम और चेहरा आता है और वो नाम और चेहरा है बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का। सुधीर का कहना है कि चित्रांगदा सिंह को सोचकर ही वो अपनी फिल्मों का कोई भी किरदार लिखते हैं। असल में सुधीर ने ऐसा तब कहा जब मीडिया ने उनसे पूछा कि वो चित्रांगदा सिंह को ही अपनी फिल्मों में मुख्य किरदार लेते हैं। ज्ञात हो कि चित्रांगदा सिंह को बॉलीवुड में लाने वाले भी सुधीर मिश्रा ही थे। सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से ही चित्रांगदा सिंह ने बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद सुधीर की ही फिल्म ये साली जिंदगी से चित्रांगदा ने अपनी वापसी की थी। चित्रांगदा सिंह ‘हजरों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म के बाद बॉलीवुड से कुछ लापता सी हो गयी थीं उन्हें अच्छे किरदार भी नहीं मिल रहे थे और वो सेकेंड लीड रोल करने के लिए बाध्य हो रही थीं। फिल्म जोकर में चित्रांगदा सिंह ने एक आइटम सॉंग किया था जो कि काफी फेमस हुआ था। इस आइटम सॉंग के बाद चित्रागंदा सिंह का बयान आया कि उन्हें इस गाने को करने पर अफसोस हो रहा है। हालांकि चित्रांगदा सिंह का मानना है कि वो बोल्ड नहीं हैं, उनसे कई ज्यादा बोल्ड एक्ट्रेसेस फिल्मों में हैं। चित्रांगदा सिंह के टैलेंट पर किसी को कोई शक नहीं है, लेकिन लगता है कि निर्देशक सुधीर मिश्रा को इस हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में कुछ ज्यादा ही टैलेंट नजर आने लगा है।

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 01:54 AM
अनुपम खेर ने अक्षय के पढ़े कसीदे

मुंबई। संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अनुपम खेर ने अक्षय कुमार के एक फिल्म में फीस कम लेने को सराहनीय बताते हुए कहा कि उन्हें खुशी होती है जब कोई काम के लिए त्याग करता है। आज अक्षय कुमार ने अपनी फीस कम करके अपना कद ऊंचा कर लिया है।

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 02:05 AM
वीना मलिक का आखिरी दांव

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23419&stc=1&d=1358805908

मुंबई। तमाम जतन के बाद भी वीना मलिक का फिल्मों में कॅरियर रफ्तार ही नहीं पकड़ पा रहा है। हॉट फोटोशूट और एसएमएस लीक कर चर्चाओं में बने रहकर भी वह लोगों को अपनी फिल्मों की तरफ आकर्षित नहीं कर सकी हैं। बिग बॉस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली वीना को गलत फहमी हो गई थी कि जिस तरह से उन्हें शो में पसंद किया गया, उनकी फिल्म देखने भी लोग टूट पड़ेंगे। लेकिन यह बात वे भूल गईं कि मुफ्त का मनोरंजन कुछ और होता है और पैसे खर्च कर टिकट खरीदना कुछ और। वीना की फिल्म ‘दाल में कुछ काला है’ में दर्शकों को काला ही नजर आया। कुछ फिल्मों में आइटम सांग किए, लेकिन उन्हें भी ठंडा रिस्पांस मिला। वीना से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इन दिनों वे उदास हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है। ‘125 किमी’ नामक उनकी फिल्म इस वर्ष रिलीज होने वाली है। यह एक हॉरर मूवी है जो थ्री-डी तकनीक से बनाई गई है। वीना को उम्मीद है कि जिस तरह से बिपाशा बसु ने ‘राज 3’ नामक हॉरर मूवी से वापसी की है उसी तरह उनकी हॉरर मूवी भी उनके कॅरियर में अहम मोड़ निभाएगी।

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 10:35 PM
शादी से मेरे काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : विद्या बालन

मुंबई। नई नवेली दुल्हन बनी विद्या बालन का कहना है कि उनके शादी करने से बॉलीवुड में उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विद्या बालन आने वाली हास्य फिल्म ‘घनचक्कर’ में इमरान हाशमी के साथ दिखने वाली हैं। ‘इश्किया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ ने विद्या को एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में उभारा है और इन फिल्मों ने उन्हें कई पुरस्कार दिलाने में भी मदद की है। शादी के बाद भी क्या विद्या बोल्ड भूमिकाओं को करेंगी, यह पूछने पर विद्या ने कहा, ‘मैं एक अभिनेत्री हूं और मैं शादी शुदा हूं ये दानों ही अलग चीजें हैं। हम दोनों ने (सिद्धार्थ और मैं) एक दूसरे की और एक दूसरे के काम की पूरी इज्जत करते हैं।’ इस हास्य फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं और यह फिल्म 21 जून को रिलीज हो सकती है। शादी के बाद यह विद्या की पहली फिल्म होगी। उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है क्योंकि यह मेरी शादी के बाद रिलीज होगी। इमरान के साथ काम का अनुभव भी काफी अच्छा रहा।’ 35 वर्षीय यह अभिनेत्री इस फिल्म में एक पंजाबी गृहणी की भूमिका में दिखेंगी। पिछले साल दिसंबर में इस अभिनेत्री ने यूटीवी के सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी।

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 10:35 PM
मनोज बाजपेयी को अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के प्रस्ताव

मुंबई। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ में एक गिरोह के मुखिया की भूमिका निभाना अभिनेता मनोज बाजपेयी के लिए कारगर रहा क्योंकि अब उन्हें विदेशों से विभिन्न भूमिकाओं के प्रस्ताव मिल रहे हैं। ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ का 65 वें कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रीमियर हुआ और सिडनी फिल्म महोत्सव में भी इसे प्रदर्शित किया गया। प्रतीत होता है कि इस फिल्म के कारण विदेशी फिल्म निर्माताओं का ध्यान मनोज बाजपेयी की ओर गया। मनोज बाजपेयी ने बताया ‘मुझे कुछ प्रस्ताव तो मिले हैं और मैं उनकी पटकथा पढ रहा हूं। एक प्रस्ताव अमेरिका के एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता का है। मैं चाहूंगा कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में काम करूं।’ बदले पर बनी फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ में सरदार खान की भूमिका को लेकर मनोज बाजपेयी ने जबरदस्त सराहना बटोरी। 43 वर्षीय इस कलाकार ने कहा ‘मुझे लगता है कि कहीं न कहीं अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की ओर मेरे सफर का श्रेय अनुराग कश्यप को जाता है।’ अनिल कपूर और इरफान खान जैसे कलाकार हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रहे हैं। लीक से हट कर भूमिकाएं निभाने के लिए चर्चित मनोज बाजपेयी को अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में छोटी भूमिकाएं करने में कोई ऐतराज नहीं है। वह जल्द ही नीरज पांडेय की ‘स्पेशल छब्बीस’ में नजर आएंगे।

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 10:43 PM
मलयालम फिल्म उद्योग ने वर्ष 2012 में की उल्लेखनीय प्रगति

तिरूवनंतपुरम। मलयालम फिल्म उद्योग ने वर्ष 2012 में करीब 350 करोड़ रूपये के निवेश और 128 फिल्मों की रिलीज के साथ उल्लेखनीय प्रगति की है। पिछले दो साल के दौरान फिल्म उद्योग को फ्लॉप और घाटे का झटका लगते रहा था। उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार, सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस बार फिल्म उद्योग ने सालाना निवेश में लगभग तिहरे शतक का आंकड़ा पार कर लगभग 350 करोड़ रूपये का निवेश किया जबकि उससे पहले के बरस का आंकड़ा 200-250 करोड़ रूपये था। मलयालम सिनेमा के लिए एक साल में 128 फिल्मों की रिलीज एक रिकॉर्ड है। इनमें से आठ फिल्मों ने तो जबरदस्त मुनाफा कमाया और 40 फिल्में अपना निवेश वापस लाने में सफल रहीं। वर्ष 2010 में 93 मलयालम फिल्में रिलीज हुईं और वर्ष 2011 में मात्र 88 फिल्में। बीते बरस ‘थट्टाथिन मरायथ’, ‘उस्ताद होटेल’, ‘मायामोहिनी’, ‘आर्डिनरी’, ‘रन बेबी रन’, ‘माई बॉस’ और मल्लू सिंह उन फिल्मों में शामिल थीं जिनका बॉक्स आफिस पर प्रदर्शन अच्छा रहा । उद्योग के सूत्रों ने बताया कि दूसरी भाषाओं की डब की गई 10 से अधिक फिल्में भी राज्य में रिलीज हुईं और इनमें से ज्यादातर फिल्में दर्शकों को लुभाने में सफल रहीं। कभी मलयालम फिल्म उद्योग की फिल्मों को आलोचकों की भी जम कर सराहना मिलती थी और वह बॉक्स आॅफिस पर भी धमाल मचाती थीं। लेकिन पिछले कुछ बरसों के दौरान वीडियो पायरेसी, अच्छी पटकथा का अभाव और अन्य कारकों के चलते मलयालम फिल्म उद्योग ने गहरी परेशानी का सामना किया। सुपर स्टारों की फिल्में लगातार फ्लॉप होती रहीं और दर्शकों की नब्ज पहचानने में माहिर माने जाने वाले निर्देशक भी खास नहीं कर पाए। लेकिन वर्ष 2012 इस उद्योग के लिए बेहतर साबित हुआ।

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 10:44 PM
इमरान हाशमी पारिवारिक फिल्में करने के इच्छुक

मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी बहुत ही सावधानी से ऐसी फिल्में चुन रहे हैं जिनसे उन्हें ‘सीरियल किसर’ की छवि से छुटकारा मिल जाए। खुद इमरान का कहना है कि उन्हें पारिवारिक फिल्मों में काम करने में कोई ऐतराज नहीं है। बीते बरस ‘शंघाई’ फिल्म में छोटे शहर के पत्रकार की भूमिका निभा कर सबको चौंकाने वाले हाशमी की इस साल ‘घनचक्कर’ और ‘एक थी डायन’ फिल्में आने वाली हैं। ‘घनचक्कर’ की पार्टी के बाद इमरान ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘ऐसा नहीं है कि मैं पारिवारिक फिल्में नहीं करना चाहता। ऐसी कई फिल्में बनाई जाती हैं और अच्छी तरह चल भी रही हैं।’ उन्होंने कहा ‘मेरे सामने लाई जाने वाली पटकथाओं में से मुझे सतर्कतापूर्वक चयन करना होता है। मैं इस उद्योग का हिस्सा हूं और मुझे काम करना है। इस फिल्म (घनचक्कर) को यू-ए प्रमाणपत्र मिला है। अभिनेता के तौर पर मैं उन फिल्मों में से चयन कर अपना खुद का एक दायरा बनाना चाहता हूं जिन फिल्मों की मुझे पेशकश की जाती है।’ राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी हास्य फिल्म में इमरान एक सरल सहज भूमिका में हैं और विद्या बालन उनकी पत्नी बनी हैं जो पंजाबी गृहणी हैं। इमरान ने कहा ‘यह एक अलग तरह की हास्य फिल्म है और इसमें काम करके मुझे बहुत मजा आया। फिल्म का शीर्षक ही बताता है कि फिल्म कितनी मजेदार होगी।’ विद्या और इमरान ‘घनचक्कर’ से पहले ‘द दर्टी पिक्चर’ में साथ काम कर चुके हैं। इमरान ने कहा ‘उनके साथ काम करना अच्छा लगता है। दर्शक हमें साथ देखना चाहते थे और घनचक्कर में हम साथ साथ आ रहे हैं लेकिन इस बार बिल्कुल अलग तरीके से।’ उन्होंने कहा ‘हमारे बीच अच्छा तालमेल है। इस फिल्म में हम आपस में खूब लड़ते हैं लेकिन जितनी लड़ाई होती है, हमारे बीच उतना ही प्यार है।’

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 11:00 PM
सारे खर्चे का धन जुटाते हैं टीवी कार्यक्रमों से : राहुल महाजन

नई दिल्ली। चर्चित टीवी शो ‘बिगबॉस’ में आने और टीवी पर शाही अंदाज में शादी करने के बाद राहुल महाजन ने कहा है कि रिअल्टी शो उनके खर्चो को जुटाने में मदद कर रहे हैं । दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन अपनी पत्नी के साथ वर्तमान समय में नृत्य आधारित शो ‘नच बलिये’ में भाग ले रहे हैं । राहुल ने कहा कि ये रिअल्टी शो हमेशा से ही उनके जीवन की गाड़ी को आगे बढाने में मददगार रहे हैं । राहुल ने कहा, ‘टीवी में मेरा बहुत अलग करियर रहा है । मैं समझता हूं कि किसी को भी अभी तक इतने ज्यादा अवसर मिले होंगे । मैं ‘बिगबॉस’ से लोकप्रिय हो गया और जेब से एक भी पैसा खर्च किये बिना ही जीवन संगिनी मिल गई । ‘कामेडी सर्कस’ में जब मैं जज बना तो हनीमून पर गया और अब डिंपी और मैं ‘नच बलिये’ में हिस्सा ले रहे हैं । इसलिये मैं कह सकता हूं कि मेरे खर्चे रिअल्टी शो से चल रहे हैं ।’ रिअल्टी टीवी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जायेगा’ में इस दंपति ने शादी रचाई थी । कभी नृत्य नहीं जानने वाले राहुल महाजन ने अच्छे नर्तक बनने का सारा श्रेय पत्नी को दिया ।

Dark Saint Alaick
22-01-2013, 11:11 PM
विद्या के बिना नहीं बनाता ‘घनचक्कर’ : गुप्ता

मुंबई। अपनी फिल्म ‘घनचक्कर’ को लेकर बेहद आशान्वित निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने कहा है कि यदि इस फिल्म की मुख्य कलाकार विद्या बालन ने हां नहीं की होती तो वे इस फिल्म को नहीं बनाते । विद्या फिल्म ‘घनचक्कर’ में पंजाबी गृहणी की भूमिका निभा रही हैं । गुप्ता ने कल यहां कहा, ‘विद्या उन लोगों में शामिल हैं जो जब तक संतुष्ट नहीं हो जाती तब तक फिल्म के लिये सहमत नहीं होती हैं । वह उन लोगों में शामिल हैं जो खुद यह तय करती हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म करनी है ।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें संतुष्ट करना आसान नहीं है । मैं समझता हूं कि घनचक्कर के मामले में वह अपनी पटकथा और भूमिका से सहमत थी । उन्होंने मेरे काम और फिल्म में कुछ संभावनायें देखीं ।’ इस फिल्म का निर्माण विद्या के पति सिद्धार्थ राय कपूर की कंपनी यूटीवी ने किया है ।

Dark Saint Alaick
24-01-2013, 01:01 AM
तेंदुलकर ने जारी किया ‘आई’ का संगीत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23546&stc=1&d=1358974835

मुंबई। प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले की फिल्म ‘आई’ अर्थात मां फिल्म के संगीत की सीडी कल रात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर ने जारी किया। संगीत जारी करने के बाद आशा भोसले ने कहा कि उन्होंने गाना गाते समय कई बार कैमरों का सामना किया, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने फिंल्म मे काम किया। उन्होंने कहा कि अब इस फिल्म को लेकर उन्हें दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। उनका स्वभाव बचपन से ही दृढ़ विश्वास वाला रहा है। अस्सी वर्ष की आयु तक पहुंच जाने के बाद भी वह खानपान पर नियंत्रण रखती हैं। भोसले ने कहा कि उनके प्रेरणास्रोत उनके पिता रहे तथा बहन लता को उन्होंने हमेशा प्रेरणा स्रोत माना। वह लता द्वारा गाए गए गीतों की बुलंदी तक पहुंचने का प्रयास करती आई हैं। उन्होंने कहा कि सचिन क्रिकेट के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी होने के बावजूद बड़ी इंसानियत से पेश आते है और इतनी बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी उनमें कभी अहंकार नहीं आया। तेदुलकर ने कहा कि समय-समय पर कई लोगों से उन्हें प्रेरणा मिलती रही। शुरूमें उनके पिता और बडेÞ भाई उनके प्रेरणास्रोत थे, लेकिन बाद मे उनकी पत्नी और परिवार प्रेरणास्रोत रहा और इसी तरह और कई लोगों से उन्हें प्रेरणा मिलती रही। उन्होंने कहा कि आशाजी का गीत ‘इन आंखों की मस्ती में ..’ उन्हें बेहद पसंद है और कभी कभार बरबस उनके लबों पर आ जाता है। भोसले ने इस अवसर पर सचिन को फिल्म ‘उमराव जान’ का एक पुराना रिकार्ड पेश करते हुए कहा कि एलपी डिस्क के दिन अब लद चुके हैं इसलिए यह कई मायने मे दुर्लभ है।

Dark Saint Alaick
24-01-2013, 01:02 AM
‘चश्मे बद्दूर’ में नहीं आ सकती 80 के दशक की मासूमियत

मुंबई। दीप्ति नवल और फारूक शेख अभिनीत फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ का रिमेक हास्य फिल्मों के बेताज बादशाह डेविड धवन बना रहे हैं, लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि नई फिल्म में 80 के दशक की मासूमियत नहीं हो सकती है। वर्ष 1981 में आई रोमांटिक कामेडी फिल्म में राकेश बेदी, रवि बासवानी और सईद जाफरी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। द साई परांजपे की इस फिल्म में दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन छात्रों सिद्धार्थ (फारूक), ओमी (राकेश) और जय (रवि) की कहानी है जो गर्मी की छुट्टियों के दौरान घर नहीं जाते हैं और फिर नेहा (दीप्ति नवल) के आने के बाद उनका जीवन बदल जाता है। इस रिमेक संस्करण में पाकिस्तान गायक और अभिनेता अली जाफर, ताप्सी पन्नू, सिद्धार्थ, दिव्येंदू शर्मा और रिषि कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पांच अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में जूही चावला और अनुपम खेर ने भी प्रमुख भूमिकायें निभाई हैं।

Dark Saint Alaick
24-01-2013, 01:04 AM
‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ से बदला सत्या भाभा का जीवन

नई दिल्ली। सलमान रूश्दी के बहुचर्चित उपन्यास ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ में काम करने के बाद सत्या भाभा के लिए कई चीजें बदल गई हैं। ब्रिटेन में जन्में अभिनेता सत्या भाभा के पिता प्रो. होमी के. भाभा भारत से हैं। सत्या ने कहा कि यह फिल्म उन्हें भारतीय परंपराओं और मुंबई के नजदीक ले आई। उन्होंने कहा कि मुंबई एक ऐसा शहर है, जहां उनके पिता और फिल्म का किरदार सलीम सिनाई पले बढे थे। फिल्म के प्रमुख अभिनेता सत्या ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय किरदार है और सलीम सिनाई का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है, जो कई लोगों की कल्पनाओं में बसता है। 29 वर्षीय अभिनेता ने इससे पहले वर्ष 2010 में फिल्म ‘स्कॉट पिलग्रिम वर्सेस द वर्ल्ड’ में काम किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए शोध करते समय उन्हें मुंबई को जानने का मौका मिला।

Dark Saint Alaick
24-01-2013, 01:37 AM
भारतीय निर्देशक ने जीता फिल्म निर्माण में सनडांस-महिंद्रा पुरस्कार

पार्क सिटी (उटाह)। भारतीय निर्देशक सार्थक दासगुप्ता और तीन अन्य निर्देशकों ने आज वर्ष 2013 का प्रतिष्ठित सनडांस-महिंद्रा ग्लोबल फिल्मनिर्माण पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार विश्वभर में स्वतंत्र उभरती प्रतिभाओं को दिया जाता है। दासगुप्ता को उनकी फिल्म ‘द म्यूजिक टीचर’ के लिए यह पुरस्कार मिला, इससे पूर्व दासगुप्ता कई पुरस्कार जीत चुकी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन बटरफ्लाई’ का निर्देशन कर चुके हैं, उन्होंने फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन बटरफ्लाई’ की कहानी भी लिखी थी। अन्य विजेताओं में इटली-अमेरिका से जोनास कार्पिग्नानो, ब्राजीलियाई निर्देशक एली मुरीतिबा और ब्रिटेन-जर्मनी-अमेरिका से वेंडेला विदा तथा इवा वेबर शामिल हैं। जोनास कार्पिग्नानो को उनकी फिल्म ‘ए शजाना’ के लिए, एली मुरीतिबा को उनकी फिल्म ‘द मैन हू किल्ड माई बिलवेड डेड’ के लिए और वेंडेला विदा तथा इवा वेबर को उनकी फिल्म ‘लेट द नॉर्दर्न लाइट्स इरेज योर नेम’ के लिए यह पुरस्कार मिला। इन चारों फिल्मकारों को दस दस हजार अमेरिकी डॉलर की नगद राशि पुरस्कार में दी जाएगी। यह दूसरा साल है जब किसी भारतीय ने यह पुरस्कार जीता है। पिछले साल शोनाली बोस को उनकी फिल्म ‘मार्गरिटा, विथ ए स्ट्रॉ’ के लिए यह पुरस्कार मिला था।

Dark Saint Alaick
24-01-2013, 01:40 AM
मनीष पाल की पहली फिल्म ‘मिकी वायरस’ की शूटिंग प्रारंभ

मुम्बई। टीवी प्रस्तोता मनीष पाल और यूनानी मॉडल एली एवराम की पहली फिल्म ‘मिकी वायरस’ की आज शूटिंग शुरू हुई। हैकिंग की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई और दिल्ली में हो रही है। डीएआर मोशन पिक्चर्स इसका निर्माण कर रहा है। कई टीवी धारावाहिक में अभिनय करने वाले एवं ‘झलक दिखला जा’ जैसे कार्यक्रमों में प्रस्तोता रहे पॉल इस फिल्म में कंप्यूटर में डूबे रहने वाले का किरदार करेंगे। फिल्म का निर्देशन सौरभ वर्मा कर रहे हैं । फिल्म 17 मई को रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:20 AM
सलमान को सुप्रीम कोर्ट से बडी राहत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बालीवुड अभिनेता सलमान खान को बडी राहत प्रदान करते हुए उनके खिलाफ बलवा फैलाने का मामला चलाने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया। न्यायमूर्ति पी सदाशिवमकी अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राजस्थान सरकार की वह अपील खारिज कर दी, जिसमे बालीवुड अभिनेता एवं चार अन्य के खिलाफ बलवा फैलाने का मामला चलाने का आग्रह किया गया था। राज्य सरकार ने काले हिरण के शिकार के साथ-साथ बलवा फैलाने का मुकदमा भी चलाने की अनुमति देने का न्यायालय से अनुरोध किया था। राज्य सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमे उसने निचली अदालत को सलमान के खिलाफ बलवा फैलाने का मामला वापस लेने को कहा था। सलमान खान पर 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणो का शिकार करने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:20 AM
‘काई पो चे’ राजनीतिक फिल्म नहीं: चेतन भगत

लंदन। मशहूर लेखक चेतन भगत का कहना है कि डिजनी यूटीवी की आगामी फिल्म ‘काई पो चे’ हालांकि गोधरा हिंसा की पृष्ठभूमि पर है लेकिन यह राजनीतिक फिल्म नहीं है। भगत ने पीटीआई को बताया, ‘काई पो चे राजनीतिक फिल्म नहीं है। इसमें गोधरा हिंसा को एक पृष्ठभूमि के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। फिल्म एक धर्मनिरपेक्ष कहानी है जो लोगों को सोचने पर विवश करेगी।’ यह फिल्म भगत की पुस्तक ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ़ माई लाइफ’ पर आधारित है। इस फिल्म को बर्लिन फिल्म महोत्सव के लिए चयनित किया गया है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:33 AM
अप्रैल में आएगी ‘चश्मे बद्दूर’ की रीमेक

मुंबई। पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर अभिनीत फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ पांच अप्रैल को रिलीज होगी। इसी नाम से एक फिल्म 1981 में धूम मचा चुकी है और यह उस फिल्म की ही रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है। रिषी कपूर, जूही चावला, सिद्धार्थ और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे। जफर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘चश्मे बद्दूर पांच अप्रैल को रिलीज होगी। मार्च में अगली फिल्म की शूटिंग करुंगा और अगले महीने अमेरिका-कनाडा के टूर पर जाउंगा।’ जफर फिल्म के कुछ गानों को अपनी आवाज भी दे रहे हैं। पहले इस फिल्म को दिसंबर 2012 में ही रिलीज होना था लेकिन बाद में इसकी तारीख पांच अप्रैल तय की गयी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:39 AM
शूटिंग के दौरान रस्सी से उलझकर पथरीले घाट पर गिरे धर्मेन्द्र

खरगौन (मप्र)। फिल्म ‘यमला पगला दीवाना पार्ट-2’ की यहां अहिल्याघाट पर चल रही शूटिंग के दौरान अभिनेता धर्मेन्द्र आज उस समय एक रस्सी से उलझकर गिर पड़े, जो दर्शकों को रोकने के उद्देश्य से लगाई गई थी। कलेक्टर नवनीत कोठारी ने बताया कि इस हादसे में फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र को कोई चोट नहीं आई है और वह मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह शूटिंग समाप्त कर अपनी कार की ओर लौट रहे थे। यूनिट के लोगों ने बताया कि दर्शकों की भीड़ को शूटिंग स्थल से दूर रोकने के लिए घाट पर यह रस्सी लगाई गई थी। धर्मेन्द्र जब अपनी कार की ओर लौट रहे थे, तो उन्होंने इस रस्सी की ओर ध्यान नहीं दिया और उसमें उनका पैर उलझ गया। वह पत्थरों पर गिर पड़े, उन्हें तत्काल उनके सुरक्षाकर्मियों ने उठाया। हालांकि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं आई और वह खुद चलकर कार तक पहुंचे और वहां से रवाना हो गए। शूटिंग स्थल पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों से धर्मेन्द्र ने कहा कि वह स्वस्थ्य हैं। ईश्वर उनके साथ है, यह उनके चाहने वालों की दुआएं हैं कि उन्हें कुछ नहीं हुआ। वह यहां से अब मुंबई रवाना हो रहे हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:22 AM
बहुत बाद में मुझे मिली शोहरत : जॉन अब्राहम

नई दिल्ली। भले ही जॉन अब्राहम ने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाएं हो लेकिन ज्यादा चर्चा उनकी बॉडी या लुक को लेकर ही रहती है। जॉन भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि कामयाबी में उन्हें कुछ समय लगा। बिपाशा बसु के साथ 2003 में ‘जिस्म’ के जरिए दस्तक देने वाले जॉन ने कहा कि बॉलीवुड में जब उन्हें पहला ब्रेक मिला तो उस समय वह फैशन जगत में उभरते हुए सितारे थे और शुरूआत में लोगों को अभिनेता के तौर पर उनसे ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। जॉन कहते हैं, ‘शोहरत मुझे काफी बाद में मिली। मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 10 साल से हूं और आप कह सकते हैं कि अब ऐसा समय आया है कि मैं अपनी फिल्मों के बारे में बात करूं। चूंकि मैं मॉडलिंग के बाद इस इंडस्ट्री में आया लिहाजा लोग मुझसे बिल्कुल अलग तरह से पेश आए।’ अभिनेता का कहना है कि लुक के कारण तो उनके कई प्रशंसक बने लेकिन अलग किस्म की भूमिकाओं की पेशकश उन्हें काफी बाद में हुयी। जॉन ने कहा, ‘बॉडी और लुक के कारण मेरे काफी प्रशंसक बने लेकिन लोगों को मुझपर यकीन करने में थोड़ा समय लगा। अब मुझे कई तरह की भूमिकाएं मिल रही है।’ अभी तो वह ‘रेस 2’ से इस साल फिल्मों का खाता खोल रहे हैं। अब्बास-मस्तान की इस फिल्म में वह मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:34 PM
अमिताभ के खिलाफ कुरान की अवमानना संबंधी याचिका खारिज

इलाहाबाद। अमिताभ बच्चन के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन पर कुरान की अवमानना करने का अरोप लगाया गया था। न्यायमूर्ति मनोज मिसरा ने यह याचिका खारिज कर दी। इस याचिका में हिन्दी सिनेमा के इस विख्यात अभिनेता पर उनके गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के दौरान पवित्र कुरान के बारे में कथित तौर पर ‘दुर्भावनावश’ और ‘भड़काउ’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। याचिका झांसी के निवासी मुदस्सिरउल्ला खान ने दायर की थी। उन्होंने पवित्र कुरान के संदर्भ में उक्त गेम शो में अमिताभ द्वारा पढे गए पद्य में ‘रचे गये’ शब्दों पर आपत्ति जताई थी। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की यह कड़ी 28 सितंबर 2011 को प्रसारित हुई थी। याचिकाकर्ता का तर्क था कि ‘पवित्र कुरान को न तो किसी ने लिखा है और न ही किसी ने तैयार किया है बल्कि यह खुद अल्लाह द्वारा भेजी गई पुस्तक है इसलिए इसके संदर्भ उपयोग किए गए पद्य में इसे ‘रचा गया’ बताया जाना गंभीर अपराध है।’ खान ने यह भी दलील दी थी कि अमिताभ एक लोकप्रिय हस्ती हैं और उनके द्वारा कहे गए शब्द सभी समुदायों पर असर डालते हैं। बहरहाल, न्यायमूर्ति मिश्रा ने याचिकाकर्ता के तर्क से असहमति जताई और कहा कि ‘रचा गया’ कहने का मतलब निश्चित रूप से यह नहीं है कि कुरान किसी व्यक्ति द्वारा लिखा गया है। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि इस पद्य की एक व्याख्या यह भी हो सकती है कि पवित्र पुस्तक की रचना खुद अल्लाह ने की है। याचिका के माध्यम से खान ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और झांसी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशों को भी चुनौती दी थी। इन आदेशों में खान के, भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत धार्मिक भावनाएं आहत करने संबंधी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के आग्रह, ठुकरा दिए गए थे। खान ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनकी शिकायत को बिना सोचे समझे और गैरकानूनी तरीके से खारिज कर दिया वहीं जिला न्यायाधीश ने उनकी शिकायत मामूली करार देते हुए खारिज कर दी थी। जिला न्यायाधीश ने खान के आग्रह को अस्वीकार करते हुए यह भी कहा था कि किसी भी स्कूल, संस्थान या मुस्लिम समुदाय ने अमिताभ द्वारा पढे गए पद्य पर न कोई आपत्ति जताई है और न ही कोई ‘फतवा’ जारी किया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:36 PM
फिल्म ‘पान सिंह..’ के बाद बृजेन्द्र काला अब दिखेंगे रणवीर के साथ ‘बेशरम’ में

नई दिल्ली। फिल्म ‘पानसिंह तोमर’ की भारी सफलता के बाद इसमें हिन्दी पत्रकार की भूमिका निभाने वाले बृजेन्द्र काला के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं और वह जल्द ही ऋषि कपूर, नीतू सिंह और रणवीर कपूर को पहली बार साथ लेकर बन रही फिल्म ‘बेशरम’ में मुख्य विलेन की भूमिका निभाने की तैयारी में जुटे हैं। काला ने मुंबई से ‘भाषा’ को बताया, ‘‘फिल्म पानसिंह के बाद निर्देशकों ने मुझे अधिक गंभीरता से लेना शुरु कर दिया है। पहले मुझे उनसे काम मांगने जाना पड़ता था अब वे खुद मेरे साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हैं। ‘पानसिंह..’ से मेरी यही उपलब्धि है।’’ अभी हाल ही में काला ने जम्मू कश्मीर के हालात पर बन रही निर्देशक राहत काजमी की फिल्म ‘आइडेंटिटी कार्ड’ पूरी की है जिसमें प्रदेश में पहचान पत्र की अहमियत को रेखांकित किया गया है कि इंसान के पास और कुछ हो न हो लेकिन ‘आइडेंटिटी कार्ड’ का होना बेहद मायने रखता है। ‘अग्निपथ’, ‘बंटी और बबली’, ‘हासिल’ और ‘चरस’ में चरित्र भूमिका निभाने वाले काला की एक और फिल्म की शूटिंग अभी दिल्ली में चल रही है जिसका नाम है, ‘बजाते रहो’। इस फिल्म के निर्देशक शशांक शाह हैं जिन्होंने ‘दिल्ली चलो’ और ‘दसविदानिया’ जैसी फिल्में बनाई थी। इस फिल्म में उनके सह कलाकारों में तुषार कपूर, विनय पाठक, रविकिशन और डाली आहलुवालिया हैं। काला ने निर्माता कंपनी ‘मूवी टेम्पल’ की फिल्म ‘बेशरम’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘संभवत: पहली बार ऋषि कपूर अपने पूरे परिवार के साथ ‘बेशरम’ में दिखाई देंगे जिसमें रणवीर की भूमिका एक वाहन चोर की है और मेरी भूमिका एक गैराज मालिक की है जो बात बात पर रणवीर को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आता।’ ‘दबंग’ ख्याति वाले निर्देशक अभिनव कश्यप की इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए काला ने कहा, ‘इस फिल्म में मैं विलेन की भूमिका में हूं जिसकी अदा हास्य पैदा करती है। फिल्म में दूसरे विलेन जावेद जाफरी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे चरित्र की खासियत है कि वह गाने गाकर हीरो को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। फिल्म में मैंने गाने की कुछ पंक्तियां गायी भी हैं।’ उन्होंने बताया कि रणवीर के साथ फिल्म का एक शेड्यूल हो चुका है और दूसरा शेड्यूल अप्रैल में दिल्ली में शुरु होगा। उन्होंने कहा, ‘पानसिंह के बाद मेरी जो विशुद्ध कामर्शियल फिल्म में एक अहम किरदार की भूमिका निभाने की इच्छा थी वह इस फिल्म से पूरी हो रही है। अभी मैं पूरी तसल्ली और बेफिक्री से काम करता हूं।’ इसके अलावा काला निर्देशक राजू हिरानी की फिल्म ‘पी के’ करने वाले हैं जिसके निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं। इस फिल्म में काला की भूमिका एक दुकानदार की है जो भगवान की मूर्तियां बेचता है। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में फरवरी में शुरु होगी। काला निर्देशक राहत काजमी की एक और फिल्म ‘एक सरकारी जूता’ करने वाले हैं जिसमें जम्मू कश्मीर में सरकारी नौकरी की अहमियत को दर्शाने का प्रयास किया जायेगा। इस फिल्म में उनके सह कलाकारों में रघुवीर यादव, डाली आहलुवालिया, वीरेन्द्र सक्सेना, विपिन शर्मा और सुरखान शामिल हैं। ‘एक सरकारी जूता’ में एक लड़के को अपने पिता की मौत के बाद सरकारी नौकरी मिलने की कवायद शुरु होती है तो अचानक उसके लिए शादी के रिश्ते आने शुरु हो जाते हैं। लेकिन वह लड़का कलात्मक रुझान का है जो सरकारी नौकरी के बजाय फिल्मों का रोमांटिक हीरो बनना चाहता है। इस पर उसके रिश्तेदारों के व्यवहार में परिवर्तन होने लगता है। काला की भूमिका एक ऐसे आदमी की है जो जीवनयापन के लिए छोटे मोटे काम करता है। अपने जवानी के दिनों में वह ‘लवर ब्याय’ राजेश खन्ना बनना चाहता था तथा वह चाहता है कि फिल्म के नायक में उसके सपने पूरे हों और इसलिए उसे बढावा देता है। काला निर्देशक सुनील अग्निहोत्री की फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ में भी काम कर रहे हैं जिसमें प्रसिद्ध गायक शान और मीका पहली बार अभिनय कर रहे हैं। दर्शकों ने काला की पहले की फिल्मों में उनके अभिनय की भरपूर सराहना की थी। खाली समय में काला को लेखन करने, संगीत सुनने और पहाड़ों में घूमने का शौक है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:05 PM
आजकल फिल्मों में याद रहने लायक कुछ नहीं : फारुक शेख

मुंबई। जानेमाने अभिनेता फारुक शेख का मानना है कि फिल्में आज तकनीकी तौर पर काफी आधुनिक हंै लेकिन ज्यादा समय तक याद नहीं रहतीं और लेखन को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती। 64 वर्षीय शेख ने बातचीत में कहा, ‘आज हम तकनीकी तौर पर सौ गुना बेहतर हैं, वित्तीय रूप से 50 गुना बेहतर हैं और दर्शकों के मामले में 200 गुना अच्छे हैं। दर्शकों की संख्या बढी है जिसमें अंतरराष्ट्रीय दर्शक भी हैं। हालांकि मेरा मानना है कि लेखन विभाग को भी अधिक तवज्जो दी जानी चाहिए। भले वो कहानी की बात हो, संवाद हों या गीत हों।’ उन्होंने कहा, ‘लेखक फिल्म का आधार..स्तंभ होते हैं। अगर रीढ की हड्डी कमजोर हो तो आप चाहे जितना मांस और हड्डी लगा लें लेकिन आज नहीं तो कल यह जवाब दे जाएगी।’ शेख ने कहा, ‘आज फिल्मों की मियाद बहुत कम होती है। आजकल फिल्में आती हैं और चली जाती हैं। फिल्मों में कुछ भी याद करने लायक नहीं है। ‘मदर इंडिया’ 1956 में बनाई गयी थी। इसे 50..60 साल हो गये लेकिन आज भी फिल्म सभी का ध्यान खींचती हैं।’ ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी अनेक फिल्मों में अपनी प्रभावी भूमिका के लिए लोकप्रिय रहे अभिनेता ने कहा कि अगर कहानी अच्छी नहीं होती तो ध्यान खींचने के लिए गाने और डांस के दृश्य डाल दिये जाते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह भारतीय सिनेमा में काम करने का सबसे सही वक्त है। फारुक शेख नवोदित निर्देशक अविनाश कुमार सिंह की ‘लिसिन अमया’ में दीप्ति नवल के साथ दिखाई देंगे।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:05 PM
अभिषेक बच्चन के साथ अगली फिल्म बनायेंगे उमेश शुक्ल

मुंबई। ‘ओह माई गॉर्ड’ फिल्म से चर्चित हुये निर्देशक उमेश शुक्ल एक नयी हास्यप्रधान फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। उमेश ने प्रेट्र को बताया, ‘‘मैं अभिषेक के साथ एक फिल्म कर रहा हूं। मैंने उनसे मिलकर संक्षेप में फिल्म की कहानी सुनायी। उन्हें यह पसंद आयी और उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखायी। मैं अभी भी फिल्म की पटकथा पर काम कर रहा हूं और एक उपयुक्त कहानी के साथ एक बार फिर अभिषेक से मिलूंगा।’’ अपनी पहली फिल्म ‘ओह माई गॉर्ड’ में अंधविश्वासियों और धर्म के ठेकेदारों पर करारा व्यंग करने वाले उमेश की इस फिल्म का भी एक सामाजिक पक्ष होगा, हालांकि उन्होंने अभी इसके बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। उमेश ने बताया, ‘यह फिल्म इस साल प्रदर्शित होगी।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:00 PM
स्टारडस्ट पुरस्कार समारोह में विद्या, प्रियंका, शाहरुख और अक्षय का जलवा

मुंबई। मुंबई में आयोजित स्टारडस्ट पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री विद्या बालन को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला जबकि प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान और अक्षय कुमार को दो-दो पुरस्कार मिले। ऋतिक रौशन को ‘अग्निपथ’ फिल्म के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता:नाटक: का पुरस्कार मिला और इसी श्रेणी में प्रियंका चोपड़ा को ‘बर्फी’ एवं श्रीदेवी को ‘इंगलिश विंगलिश’ फिल्म के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। एक्शन थ्रिलर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अक्षय कुमार को फिल्म ‘राउडी राठौड़’ के लिये मिला और इसी श्रेणी में विद्या बालन को ‘कहानी’ के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। अमिताभ बच्चन को शताब्दी का स्टार और वैजयंतीमाला को प्राइड आॅफ दी इंडस्ट्री पुरस्कार मिला। शाहरुख खान और अक्षय कुमार को संयुक्त तौर पर स्टार आॅफ दी ईयर पुरस्कार मिला। महिला श्रेणी में प्रियंका चोपड़ा को यह पुरस्कार मिला। ‘बर्फी’ को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। ‘अग्निपथ’ में भूमिका के लिये संजय दत्त को सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक किरदार का पुरस्कार मिला।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:01 PM
बिग बी ने विद्या, प्रियंका और फराह के साथ जुम्मा चुम्मा गाने पर ठुमके लगाए

मुम्बई। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कल स्टारडस्ट पुरस्कार कार्यक्रम में अभिनेत्रियों-विद्या बालान, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, फराह खान, परिनीति चोपड़ा और अनुष्का शर्मा के साथ 1991 की अपनी हिट फिल्म ‘हम’ के प्रसिद्ध गाने ‘जुम्मा चुम्मा’ पर ठुमके लगाए और पुराने दिनों की याद ताजा की। कल रात इस भव्य कार्यक्रम में 70 वर्षीय अभिनेता को स्टार ऑफ़ सेंचुरी अवार्ड पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हास्य-रोमांस) भी ग्रहण किया। अभिषेक बच्चन को ‘बोल बच्चन’ फिल्म को लेकर यह पुरस्कार प्रदान किया गया। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘अभिषेक ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हास्य-रोमांस) का खिताब जीता और उन्होंने मुझे स्टार आफ सेंचुरी का पुरस्कार दिया। मुझसे ‘जुम्मा चुम्मा’ पर डांस करवाया। जब मैंने पूछा ‘किसको देना है चुमा।’ तब सभी सुंदर महिलाएं मंच पर आ गयीं और मुझसे चुंबन लिया। कौन थीं वे? विद्या बालान, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, फराह खान, परिनीति चोपड़ा, अनुष्का शर्मा । वाह क्या शाम थी।’ बिग बी ने उन्हें पुरस्कार देती हुईं इन सभी अभिनेत्रियों का फोटो भी ट्विटर पर डाला है और शीर्षक लिखा है, ‘स्टारडस्ट पुरस्कार के मंच पर मजा आ गया।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:01 PM
अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना को पद्मभूषण मिलने पर सरकार के प्रति आभार जताया

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनके ससुर सुपरस्टार राजेश खन्ना को मरणोपरांत पद्मभूषण से सम्मानित किये जाने पर वह और उनका परिवार सरकार के प्रति आभारी है। खन्ना को शुक्रवार को भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया। उनका पिछले साल जुलाई में निधन हो गया था। अक्षय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस पहचान के लिए हम सरकार के प्रति आभारी हैं।’ अपनी आगामी फिल्म ‘स्पेशल 26 ’ के प्रचार के लिए यहां आए 45 वर्षीय अभिनेता ने यह कहते हुए बच्चियों का समर्थन किया कि सरकार को कन्या शिशु का स्वागत करते हुए संबंधित परिवारों की वित्तीय मदद की योजना शुरू करनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:13 PM
पद्मश्री पाकर गौरवांवित महसूस कर रही हैं श्रीदेवी

मुंबई। इस साल पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुनी गई अभिनेत्री श्रीदेवी का कहना है कि वह यह सम्मान पाकर गौरवांवित महसूस कर रही हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं इस सम्मान से सम्मानित और गौरवांवित महसूस कर रही हूं। मैं इतने प्यार और समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं। श्रीदेवी ने 15 साल के अंतराल के बाद पिछले साल अक्तूबर में हिन्दी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में काम किया था। इस फिल्म में श्रीदेवी ने प्रमुख भूमिका निभाई। श्रीदेवी ने अपने करियर में हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में काम किया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:33 PM
बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं ‘सा रे गा मा पा’ के विजेता जसराज जोशी

नई दिल्ली। पुणे के रहने वाले जसराज जोशी ने तीन प्रतिभागियों विश्वजीत बोरवंकर, शेहनाज अख्तर और मोहम्मद अमान को पछाड़ कर संगीत रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ जीत ली। कार्यक्रम में अपने फ्यूजन शैली के गायन के लिए प्रसिद्ध हुए जसराज ने कहा कि वह भविष्य को लेकर घबराए हुए और उत्साहित हैं। वह बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। जसराज ने कहा, ‘मैं खुश हूं और घबराया हुआ है। चार महीनों का यह सफर (सारेगामापा) आखिर खत्म हो गया और ऐसा लग रहा है जैसे मैं अब किसी छुट्टी पर हूं। लेकिन मुझे लग रहा है कि मेरा सफर अब शुरू हुआ है। मैंने शो जरूर जीत लिया है लेकिन मुझे अब भी बहुत कुछ हासिल करना है।’ उन्होंने कहा, ‘इस कार्यक्रम ने मुझे एक पहचान दिलायी, लोग आज मेरा नाम जानते हैं और मुझे उम्मीद है कि इससे मुझे बॉलीवुड में कुछ अच्छे प्रस्ताव मिलने में मदद मिलेगी ताकि मैं खुद को और बेहतर साबित कर सकूं।’ जी टीवी के कार्र्यक्रम में शामिल होने से जसराज को एक पेशेवर गायक बनने और संगीत की बारीकियों को समझने में भी मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘जब हमने शुरूआत की तब हम कच्चे गायक थे। गुरूओं से मिली सीख से हमें इस कला को और गंभीरता से लेने में मदद मिली। मैंने इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखा।’ बी. कॉम स्नातक, जसराज ने कहा कि वह और पढाई नहीं करना चाहते और उन्होंने केवल डिग्री के लिए स्नातक की पढाई की। उन्होंने कहा, ‘मेरी आगे पढाई करने की कोई योजना नहीं है। मेरा रूचि हमेशा संगीत में रही है और मैं संगीत को ही अपना करयिर बनाना चाहता हूं।’ अपनी गायिकी की अलग शैली के बारे में पूछे जाने पर जसराज ने कहा कि उन्हें एक ‘अलग गायक’ के तौर पर पहचाने जाने का डर है, लेकिन वह अपनी इस पहचान से अभी खुश हैं। जसराज ने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी गायिकी की शैली के साथ प्रयोग किया है। शुरूआत में मैं इसे लेकर डरा हुआ था कि इसे स्वीकार किया जाएगा या नहीं लेकिन जब लोग इसे पसंद करने लगे तो मुझमें बहुत आत्मविश्वास आया।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:36 PM
नए लोगों को अपनी पहली फिल्म में लेने में है जोखिम : दिव्या खोसला कुमार

मुंबई। फिल्म ‘यारियां’ के जरिए फिल्म निर्देशन में कदम रखने जा रहीं दिव्या खोसला कुमार कहती हैं कि वे अपनी पहली ही फिल्म में सभी नए चेहरों को लेकर एक जोखिम उठा रही हैं। दिव्या टी सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी हैं। ‘यारियां’ के निर्देशन से पहले दिव्या ‘दल-द गैंग’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में अभिनय कर चुकी हैं। दिव्या ने कहा, ‘यह फिल्म युवा केंद्रित है इसलिए हम इसमें किसी युवा को ही लेना चाहते थे। हम किसी ऐसे व्यक्ति को लेना चाहते थे जो वाकई 19-20 साल की उम्र का हो। अगर हम किसी 30 या 40 साल के अभिनेता को इसमें लेते तो वह स्वाभाविक नहीं दिखता।’ आगे उन्होंने कहा, ‘नए चेहरों को लेना बेशक जोखिम उठाने जैसा है। जब मैंने कहानी पूरी की तो यह कुछ ऐसी थी जहां नए लोगों को लेना जरूरी हो गया था। मैं अपनी कहानी की मांग के प्रति ईमानदार रही।’ दिव्या की फिल्म में कोई भी स्थापित कलाकार नजर नहीं आएगा। निर्देशन की शुरूआत के बारे में दिव्या ने कहा कि वे हमेशा से ही निर्देशन करना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ समय तक विज्ञापन और वीडियो का निर्देशन करती रही। मैं फिल्मों का निर्देशन करना चाहती थी। मैं खुश हूं कि मैं इस फिल्म को कर सकी।’ यह फिल्म कॉलेज की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। दिव्या ने कहा, ‘यह एक युवा फिल्म है। यह कॉलेज जिंदगी दर्शाती है। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक व्यावसायिक फिल्म है।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:52 PM
‘लैक्मे फैशन वीक’ के जरिये पहली बार भारत में अपने परिधान पेश करेंगे नईम खान

नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी डिजाइनर नईम खान इस साल मार्च में ‘लैक्मे फैशन वीक’ के जरिये भारत के रैंप पर आगाज करने वाले हैं। नईम अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा, मशहूर गायिका बियोंस और अभिनेत्री पेनेलोप क्रुज समेत कई चर्चित हस्तियों के परिधान डिजाइन कर चुके हैं। खान ने आज एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं भारत में पहली बार अपने संग्रह को दिखाने के प्रति काफी उत्साहित हूं, विशेष तौर पर अपने गृहनगर मुंबई में। लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा होना सही मायने में सम्मान की बात है।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:53 PM
महाकुंभ में प्रचार करने पहुंचेंगे ‘एक था डायन’ के कलाकार

नई दिल्ली। विशाल भारद्वाज और एकता कपूर की आने वाली फिल्म ‘एक था डायन’ के कलाकार इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ में पहुंचकर फिल्म का प्रचार करेंगे। फिल्म के प्रचार प्रसार का काम देख रही कंपनी की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार एकता कपूर फिल्म के कलाकार इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी के साथ मौनी अमावस्या के मौके पर 10 फरवरी को महाकुंभ स्थल पर रहेंगी। वे तीन दिन तक वहां रहेंगे। बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग के अनुसार हम इस साल की अपनी पहली फिल्म का बड़े स्तर पर प्रचार करने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:54 PM
पटना उच्च न्यायालय ने किंग खान और अन्य के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगायी

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फिल्म के माध्यम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अन्य के खिलाफ स्थानीय अदालत में दायर एक आपराधिक मामले की कार्यवाही पर पटना उच्च न्यायालय ने आज रोक लगा दी। न्यायमूर्ति गोपाल प्रसाद ने मुजफ्फरपुर की एक निचली अदालत में सुधीर कुमार ओझा द्वारा अभिनेता शाहरुख खान और अन्य लोगों के खिलाफ दायर किये गये मामले में आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी। ओझा ने फिल्म ‘स्टुडेंट आफ द ईयर’ में एक प्रसंग के माध्यम से हिंदुओं की देवी राधा का गलत स्वरूप में चित्रण करने का आरोप लगाते हुए बीते वर्ष नवंबर महीने में फिल्म के निर्माता शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, करन जौहर और फिल्म के कलाकारों पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ओझा के परिवाद पत्र पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये थे।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 09:21 PM
काश, मेरा कैरियर नसीरूद्दीन शाह जैसा होता : फारूख शेख

नई दिल्ली। ‘लोरी’, ‘बाजार’ और ‘कथा’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके फारूख शेख का कहना है कि उन्हें दिग्गज और ‘प्रतिभाशाली अदाकार’ नसीरूद्दीन शाह का कैरियर देखकर जलन होती है। 64 साल के फारूख ने शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, ओम पुरी, नसीरूद्दीन, दीप्ति नवल जैसे कलाकारों के साथ 70 और 80 के दशकों में समानांतर सिनेमा को नया जीवन दिया था। उन्होंने कहा कि वह तीन दशकों के अपने कैरियर से खुश नहीं हैं। फारूख ने कहा, ‘मैं कभी अपने काम से खुश नहीं होता और इससे मुझे हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। जब भी मैं अपनी फिल्मों पर नजर दौड़ाता हूं, मुझे महसूस होता है कि मैंने कितना बेकार काम किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने दोस्त नसीरूद्दीन शााह का दीवाना हूं। उन्होंने कई साधारण फिल्में भी की हैं लेकिन उनका काम ऐसे कलाकार की कहानी कहता है, जो असाधारण प्रतिभा का है।’ फारूख ने कहा, ‘उनका कैरियर दमदार भूमिकाओं से भरा है । काश मेरा कैरियर भी उन जैसा होता ।’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अदाकार एक फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘लिसन अमाया’ में शीर्ष भूमिका में दिखेंगे। अविनाश कुमार सिंह निर्देशित फिल्म एक विधवा और उसकी बेटी के संबंधों की कहानी है जब मां एक पुरूष से प्रेम करने लगती है । उन्होंने कहा, ‘यह नायक या नायिका प्रधान फिल्म नहीं है, बल्कि यह अहम किरदारों की कहानी है। मैंने अधेड़ व्यक्ति का किरदार निभाया है जो अपनी उम्र की एक महिला की तरफ आकर्षित हो जाता है और इस तरह महिला और बेटी के साथ संबंधों की दास्तान को आगे बढाता है।’

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 09:22 PM
मेरे लिए स्टारडम मायने नहीं रखता : शाहरूख

मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत में पिछले दो दशकों से ‘किंग खान’ का ताज पहने बॉलीवुड ‘बादशाह’ शाहरूख खान का कहना है कि स्टारडम उनके लिए मायने नहीं रखता । शाहरूख ने कहा, ‘यह (स्टारडम) मेरे लिए मायने नहीं रखता । मैं केवल सुबह से शाम तक काम करना जानता हूं। मुझे नहीं मालूम कि इसके (स्टारडम) मेरे लिए क्या मायने हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं रोजाना लगभग 18 घंटे काम करता हूं। जीवन में सबसे बढ़ी चीज अपनी सफलता की वजह को परिभाषित करना है क्योंकि इसके बारे में मैं नहीं जानता। अगर आप इसकी व्याख्या करते हैं, तो मैं सोचता हूं कि आप ईमानदार नहीं हैं, क्योंकि मैं इसे (अपनी सफलता को) अपनी बेटी और बेटे को नहीं विरासत में नहीं दे सकता और ऐसा कोई नहीं कर सकता।’ 2012 में ‘किंग’ खान की केवल एक फिल्म ‘जब तक है जान’ प्रदर्शित हुई, जो सुपर हिट रही। इस साल भी वह केवल रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ही नजर आएंगे। यह पूछे जाने पर कि फिल्में करने की रफ्तार कम करने का फैसला क्या सोचा समझा है, उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा नहीं है। मैं एक समय में केवल एक फिल्म करता हूं । अब मैं एक साल में एक फिल्म करना चाहता हूं , खाली समय लेकर बच्चों के साथ बैठना चाहता हूं।’ शाहरूख खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप एक साल में चार पांच फिल्में नहीं बना सकते। मेरा मानना है कि इससे गुणवत्ता खराब होती है। मैं गुणवत्ता पूर्ण काम करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि जब भी मेरी फिल्में आएं लोग उसके बारे में बात करें ... चाहे वह अच्छी हो या खराब।’ 47 साल के अभिनेता ने कहा, ‘मैं बीच में घायल हो गया और तब यशजी चाहते थे कि मैं उनकी फिल्म पर काम शुरू करूं और फिर हमने अदाकाराओं के फ्री होने तक का इंतजार किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस बीच एक फिल्म कर सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने अपना समय बच्चों के साथ बिताया।’ शाहरूख ने कहा, ‘उससे पहले मैंने ‘डॉन’ और ‘रा.वन’ की । दोनों ही एक्शन फिल्में थीं ... और इसमें वक्त लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जनवरी में शुरू करना चाहता था ... हमें इसके गाने की शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन मैंने फराह खान से बातचीत की और कहा कि पहले मुझे अप्रैल मई तक चेन्नई एक्सप्रेस खत्म कर लेने दीजिए, फिर हम इसे शुरू करेंगे।’

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 09:26 PM
मुझे भारतीय होने पर गर्व हैं-शाहरुख

मुंबई। जाने माने अभिनेता शाहरुख खान ने भारत में खुद को असुरक्षित कहे जाने सम्बंधी मीडिया मे आए उनके कथित बयान पर उपजे विवाद को कोरी बकवास करार देते हुए कहा कि इसे लेकर बेवजह हंगामा खड़ा किया गया है। उन्होने कहा, लोग मेरे लेख को पढे बिना किसी तरह की टिप्पणी नहीं करें, तो बेहतर होगा। मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही है। मुझे भारतीय होने पर गर्व है। मुझे इस देश में करोड़ो लोगों का प्यार मिला है। शाहरूख ने मीडिया मे पेश किए गए उनके बयान को संदर्भ से हटकर बताते हुए इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि कृपया इस तरह की बातें नहीं फैलाएं। उन्होंने कहा कि वह भारत को अपना देश मानते हैं और हमेशा से ही अपने बच्चो से भी यही कहते रहे है कि वह भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत मे पूरी तरह महफूज और खुश हैं। मेरी सुरक्षा कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है। ये तो कुछ लोग हैं, जो धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम करते हैं और हम जैसे भारतीय मुसलमानों को इसके लिए इस्तेमाल करने की नापाक कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान को लेकर पिछले 24 घंटे से बवाल चल रहा है। अब बहुत हो चुका, इसे बंद किया जाना चाहिए। शाहरुख न्यूयार्क टाइम्स के सहयोग से प्रकाशित होन ेवाली पत्रिका आउट लुक र्टनिंग प्वांइट पत्रिका में छपे उनके लेख को लेकर मचे बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस लेख के आने के बाद पकिस्तान के आंतकवादी सरगना हाफिज सईद ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर शाहरुख भारत में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं, तो उन्हें पाकिस्तान आ जाना चाहिए, यहां वह पूरी तरह महफूज रहेंगे। पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक भी पीछे नहीं रहे और इस मसले पर भारत सरकार से बालीवुड अभिनेता के लिए सुरक्षा की मांग कर डाली।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 09:28 PM
मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी ने की शादी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24243&stc=1&d=1359566867

मुंबई। निर्देशक मोहित सूरी अपनी प्रेमिका उदिता गोस्वामी से पंजीबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए। कल शाम मंदिर में आयोजित इस निजी समारोह में उदिता ने लाल लहंगा पहना था जबकि मोहित लाल रंग की शेरवानी में थे। इस अवसर पर फिल्मकार और चाचा महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और स्माइली सूरी मौजूद थे। शादी समारोह में शिरकत करने वाले बॉलीवुड कलाकारों में दीया मिर्जा, कंगना रनाउत, जैक्वेलिन फर्नांडिस, श्रद्धा कपूर, अनुराग बसु और कुछ अन्य लोग शामिल थे। शादी के लिए स्वागत समारोह का आयोजन कल महालक्ष्मी रेस कोर्स में होगा। मोहित और उदिता के वर्ष 2005 से प्रेम संबंध रहे हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 09:29 PM
कमाल का खेल है हाकी-अक्षय

नई दिल्ली। बालीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने मंगलवार रात यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पहुंचकर हाकी प्रेमियों का उत्साहवद्र्धन किया। इस अवसर पर अक्षय ने हाकी को कमाल का देख बताते हुए कहा कि इसमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से आ रही गेंद को रोकना पडता है जो वाकई मुशिकल काम है। अक्षय दिल्ली वेवराइडर्स और जेपी पंजाब वारियर्स के बीच चल रहे मैच के दौरान नेशनल स्टेडियम पहुंचे थे। हाफ टाइम से समय बालीवुड अभिनेता ने स्टेडियम में चक्कर लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया और अपनी आने वाली फिल्म का गाना भी गाया। अक्षय के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'स्पेशल 26' की हीरोइन काजल अग्रवाल भी थीं। टूर्नामेंट में अपनी पसंदीदा टीम के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा कि जो टीम अच्छा खेलेगी वही खिताब जीतेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली को ही सपोर्ट करने आए हैं। अक्षय के साथ हाकी इंडिया लीग के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा भी थे। अक्षय के आने की खबर से स्टेडियम में लगभग पांच हजार दर्शक जुटे थे। बालीवुड के खिलाडी माने जाने वाले अक्षय ने भी अपने प्रशंसकों को हताश नहीं किया और उनका भरपूर मनोरंजन किया। अक्षय ने एक विशेष साइकिल पर बैठकर स्टेडियम में चक्कर लगाए। खेलों के प्रति अक्षय का प्रेम जगजाहिर है और वह बालीवुड के खेल आयोजनों में बढचढकर हिस्सा लेते हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 09:29 PM
शाहरूख ने लांच किया टोयफा अवार्ड्स

मुंबई। अभिनेता शाहरूख खान ने आज बॉलीवुड के लिए द टाइम्स आॅफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (टोयफा) लांच किए। ये पुरस्कार हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में दिए जाएंगे। शाहरूख ने इस मौके पर कहा, ‘मैं खुश हूं और यहां ये पुरस्कार लांच करना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। हम भारत को वैश्विक मंच पर पेश करना चाहते हैं। यह एक बहुत अच्छा मंच है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पुरस्कार हमारी कड़ी मेहनत और प्रयासों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो हम अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए करते हैं।’ पहले वर्ष में पुरस्कार समारोह इस साल चार से छह अप्रैल के बीच वैंकूवर, कनाडा में आयोजित किए जाएंगे। शाहरूख समारोह में अलग-अलग गीतों पर प्रस्तुति देंगे। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा समारोह के प्रस्तोता होंगे।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 11:18 PM
‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ में मेरी भूमिका चुनौतीपूर्ण : अनीता मजूमदार

नई दिल्ली। दीपा मेहता की फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ में उत्तर भारतीय लड़की इमेराल्ड की भूमिका निभाने वाली भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री अनीता मजूमदार ने कहा कि यह भूमिका निभाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था और बॉलीवुड के अनुभवी कलाकारों के साथ काम करते समय वह कलाकारों से अभिभूत हो गयीं। अनीता फिल्म के मुख्य किरदार सलीम सिनाई की चाची के किरदार में हैं जो फिल्म के पाकिस्तानी पात्र जनरल जुल्फिकार से शादी कर लेती हैं। जुल्फिकार की भूमिका राहुल बोस ने निभायी है। बंगाली मूल की अभिनेत्री ने कहा, ‘शायद सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मैं कनाडाई होकर एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हूं जो एक विशेष समय अवधि में उत्तर भारत में पली बढी है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे पहले तक मै खुद को ‘भारतीय’ के तौर पर ही देखती थी और फिर अचानक इन जाने माने भारतीय कलाकारों के साथ काम कर मुझे लगने लगा कि मैं कभी भी पूरी तरह भारतीय नहीं हो पाउंगी। मेरे काम करने का तरीका, अभिव्यक्ति का तरीका और मेरे अनुभव जो मुझे यहां तक लेकर आए हैं, पूरी तरह कनाडाई हैं।’ फिल्म की निर्देशक दीपा मेहता के बारे में अनिता ने कहा, ‘उन्हें अपनी फिल्म और कहानी के बारे में अच्छी तरह पता होता है। उन्हें पता है कि उन्हें कैसा काम चाहिए।’ उन्होंने कहा कि शबाना आजमी, बोस और सीमा बिश्वास जैसे कलाकारों के साथ काम करते समय वह कलाकारों से अभिभूत हो गयीं। उन्होेंने कहा, ‘शबाना आजमी खुद में एक संस्थान हैं। वह फिल्म में मेरी मां के किरदार में हैं और बहुत बार उनके सामने अभिनय करते समय मैं अपना काम भूल गयी। उन्हें सामने देखना पर्दे पर देखने जितना ही शानदार है।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:17 AM
विश्वरूपम पर न्याय नहीं मिला तो धर्मनिरपेक्ष देश जाना बेहतर-हासन

चेन्नई। मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने आज कहा कि उनकी फिल्म 'विश्वरूपम' के साथ राजनीति हो रही है और उन्हे यदि न्याय नहीं मिला तो वह देश छोडने को विवश हो सकते है। तमिलनाडु सरकार के फिल्म विश्वरूपम पर प्रतिबंध लगाने के कारण अदालती लडाई मे उलझी इस फिल्म पर उत्पन विवाद के बाद हासन ने आज अपने आवास पर खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन मे हिंदी अंग्रजी और तमिल मे पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी फिल्म को लेकर उठे विवाद से बेहत आहत है। मद्रास उच्च न्यायालय ने कल देर रात उनकी फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया था लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश को चुनौती दी जिसके बाद फिर फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया। हसन ने कहा कि वह न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय मे चुनौती दे। इस बीच एक खबर मे कहा गया है कि श्री हासन अपनी फिल्म के विवादित दृश्यो को हटाने पर सहमत हो गए है। उन्होने कहा कि उनकी धर्मनिरपेक्ष क्षवि को सवालो के घेरे मे लाया गया है और यदि उन्हे न्याय नहीं मिलता है और 95 करोड रुपए के बजट से निर्मित उनकी फिल्म के खिलाफ न्यायालय का फैसला जाता है तो वह देश के किसी सच्चे धर्म निरपेक्ष राज्य की तलाश शुरु कर देगे और यदि यह संभव नहीं हुआ तो वह मशहूर पेटर एम एफ हुसैन की तरह विदेश जाने को विवश होगे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:18 AM
लापता संध्या का शव मिला
संगीतकार जतिन-ललित की बहन है संध्या

मुंबई। बॉलीवुड संगीतकार जतिन-ललित और पूर्व अभिनेत्री विजेता पंडित की बहन संध्या सिंह का शव नवी मुंबई मे नेरूल के समीप एक दलदल में मिला है। संध्या गत 13 दिसम्बर से लापता थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत रविवार को पक्षी प्रेमियों का एक दल मुंबई बर्ड रेस आया हुआ था। नेरून स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे दलदल में विचरण करते पक्षियों के अवलोकन के दौरान दल में शामिल ब्रिटेन के एक प्रतिभागी की नजर एक मानव मुंड पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में मौके पर पहुंचे संध्या के परिजनों ने हाथ पर बंधे धागे और अन्य वस्तुओं के आधार पर उसकी शिनाख्त की। मृतका के भाई जतिन ने संदेह जताया है कि संध्या की हत्या उसके करीब 20 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों के लिए की गई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि हत्यारों ने शव को कम गहराई में ही दफना दिया था, जिसे पशुओं ने खींचकर बाहर निकाल लिया।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:21 AM
सुरक्षा कारणों से रद्द हुआ रूश्दी का कोलकाता दौरा

कोलकाता। अपने उपन्यास पर आधारित दीपा मेहता की फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ के प्रचार के लिए विवादित लेखक सलमान रूश्दी की कोलकाता यात्रा को सुरक्षा वजहों से आज अंतिम समय में रद्द कर दिया गया जिस पर सांस्कृतिक और साहित्य जगत ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है । इस घटनाक्रम से नजदीकी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली, बेंगलूर और मुंबई में बिना किसी समस्या के यात्रा करने वाले लेखक का निर्देशक दीपा मेहता और अभिनेता राहुल बोस के साथ शहर का दौरा करने का कार्यक्रम था । लेकिन लेखक ने सुरक्षा कारणों से अपनी यात्रा रद्द कर दी । इस बीच, रूश्दी के शहर में आने का अनुमान कर अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन के लिए सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचे । हवाई अड्डा पुलिस ने उन्हें बताया कि ‘सैटेनिक वर्सेज’ के लेखक कोलकाता नहीं आ रहे हैं जिसके बाद प्रदर्शनकारी तितर बितर हो गए । इस किताब के बाद उनके खिलाफ मौत का फतवा जारी किया गया था । सूत्रों ने बताया कि दीपा ने भी शहर का अपना दौरा रद्द कर दिया जहां उन्हें कोलकाता पुस्तक मेले में आयोजित कोलकाता साहित्य संगोष्ठी में एक चर्चा में हिस्सा लेना था । संयुक्त पुलिस आयुक्त :मुख्यालय: जावेद शमीम ने हालांकि बताया, ‘उनके (रूश्दी) शहर में आगमन को लेकर हमारे पास पूर्व सूचना नहीं थी । हमें इसके बारे में कुछ नहीं पता ।’ इस मुद्दे पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है । घोष ने कहा, ‘रूश्दी पर प्रतिबंध हमारे सुसंस्कृत होने के दावे का अपमान है। अनकहा राजनीतिक एजेंडा संभवत: सभी के लिये स्पष्ट है लेकिन एक वैध भारतीय वीजा के साथ रूश्दी पर प्रतिबंध पश्चिम बंगाल के लिये शर्म की बात है ।’ लेखक अमिताव घोष ने कहा कि बोलने एवं अभिव्यक्ति की आजादी को राष्ट्रयेत्तर तत्वों से खतरा है । उन्होंने कहा, ‘‘एक लेखक के नाते हमारी अभिव्यक्ति मुख्यत: लेखन के जरिये होती है।’ बांग्लादेश की रहने वाली विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं वर्ष 2013 में रूश्दी पर प्रतिबंध की निंदा करती हूं। मैं वर्ष 2007 से पश्चिम बंगाल द्वारा मुझ पर लगाए गए प्रतिबंध की भी निंदा करती हूं।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:22 AM
अनीता आडवाणी ने डिंपल कपाडिया के खिलाफ नयी शिकायत दायर की

मुंबई। दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की सहजीवन साथी होने का दावा करने वाली अनीता आडवाणी ने खुद को खन्ना के बंगले से कथित तौर पर बाहर करने का आरोप लगाते हुये उनकी पत्नी डिंपल कपाडिया, पुत्री ट्विंकल और रिंकी तथा दामाद अक्षय कुमार के खिलाफ स्थानीय अदालत में नया मामला दायर किया है। आडवाणी ने पिछले साल घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत बांद्रा की अदालत में इसी तरह की शिकायत दायर की थी। इसके बाद अदालत ने कपाडिया और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ सम्मन जारी किया था। हालांकि, खन्ना के परिवार के सदस्यों के बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर इस कार्यवाही पर रोक लगा दी गई थी। उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई की तारीख छह फरवरी को निर्धारित की थी। बांद्रा की अदालत में समान अपराध के लिए आईपीसी के तहत आज दायर मामले में आडवाणी ने दावा किया कि उसे खन्ना की मृत्यु के बाद कार्टर रोड स्थित उनके बंगले ‘आशीर्वाद’ से निकाल दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिवंगत सुपरस्टार का वसीयतनामे पर जबरन हस्ताक्षर लिया गया। यद्यपि वह इसपर हस्ताक्षर करने के लिए चिकित्सीय तौर पर फिट नहीं थे। आडवाणी के वकील मनोहर शेट्टी के अनुसार शिकायत में वसीयतनामे पर खन्ना का हस्ताक्षर लिए जाने की वीडियो और आॅडियो रिकॉर्डिंग के साथ कुछ अन्य चीजों को शामिल किया गया है ताकि इस बात को दर्शाया जा सके कि उनकी मुवक्किल खन्ना के मकान में रहती थी। आडवाणी ने कहा कि उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है क्योंकि पुलिस ने कथित अपराधों के लिए उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस एस देशपांडे ने शिकायत पर सुनवाई के लिए 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की। डिंपल कपाडिया ने उच्च न्यायालय में दावा किया था कि वह खन्ना की कानूनी पत्नी हैं और कोई अन्य महिला उनकी संपत्ति में हिस्से के लिए दावा नहीं कर सकती। डिंपल ने आडवाणी की शिकायत पर बांद्रा की मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाने को भी चुनौती दी है। आडवाणी ने अपनी शिकायत में घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और खन्ना की संपत्ति से मासिक गुजारा भत्ता मांगा था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:42 AM
अमिताभ बच्चन ने समारोह में गाया शांति का गीत

मुंबई। मुंबई में शांति के उद्देश्य से किए गए एक कार्यक्रम में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सबको ‘रंग दे बसंती’ गाना गाकर सुनाया। मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पिछली रात को आयोजित कार्यक्रम ‘ग्लोबल साउंड्स ऑफ़ पीस’ में बच्चन ने संगीत निर्देशक आदेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर ‘रंग दे बसंती’ गाना गाया। बच्चन ने संवाददाताओं से यहां बातचीत में कहा, ‘इस समारोह में शामिल होने के लिए मैं लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं। सामान्यत: फिल्मों से संबंधित समारोहों में अलग तरह का माहौल और संगीत होता है। लेकिन लोगों की उपस्थिति को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह संगीत पसंद आया होगा क्योंकि यह संगीत थोड़ा क्लासिकल था।’ उन्होंने कहा, ‘सबके सामने प्रस्तुति देना थोड़ा कठिन होता है।’ मंच की साज सज्जा से भी शांति का संदेश झलक रहा था, मंच को ज्यादातर सफेद हंस और बैलून से सजाया गया था। जहां सेलिब्रिटी रेड कार्पेट की जगह सफेद चादर पर पर चलकर जा रहे थे। इस समारोह में फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में गायक उदित नारायण, फिल्मकार आर बाल्की और आशुतोष गोवारिकर तथा अभिनेता आयुष्मान खुराना, कुणाल कपूर शामिल थे। शांति का संदेश देने वाले इस तरह के समारोह को लेकर उदित नारायण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘इस तरह के समारोह से काफी खुशी हो रही है। मैं खुश हूं कि इसे फिल्म नगरी से जुड़े लोगों जैसे कि अमिताभ बच्चन, आदेश श्रीवास्तव जैसे लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।’ यह समारोह 26 नवंबर को मुंबई के गेटवे आफ इंडिया पर आयोजित होना था लेकिन शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। ‘ग्लोबल साउंड आफ पीस’ की पहल आदेश श्रीवास्तव ने की है जिसका उद्देश्य शांति और प्रेम का प्रसार और 26/11 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले में शिकार हुए मित्रों को श्रद्धांजलि देने के लिए है । जाने माने पार्श्व गायक सोनू निगम और शान ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:59 AM
कोलकाता साहित्य उत्सव के आयोजकों ने रश्दी के टिकट के पैसे दिए : दीपा मेहता

कोलकाता। फिल्मकार दीपा मेहता ने कहा कि कोलकाता साहित्योत्सव (केएलएम) के आयोजकों ने विवादित लेखक सलमान रश्दी को आमंत्रित किया था और बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें अंतिम समय में कोलकाता का दौरा रद्द करना पड़ा। रश्दी के उपन्यास ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ पर इसी नाम से फिल्म बनाने वाली भारतीय-कनाडाई निर्देशक मेहता ने ट्विटर पर लिखा, ‘वह ‘सरप्राइज गेस्ट’ थे। आयोजकों ने उनके टिकट के लिए पैसे दिए थे (मुंबई-कोलकाता की उड़ान का टिकट)।’ मेहता की बात का समर्थन करते हुए रश्दी ने उनके संदेश दोबारा ट्विटर पर डाले। केएमएम आयोजकों द्वारा सार्वजनिक तौर पर रश्दी को आमंत्रित करने की बात से इनकार करने के बाद रश्दी के साथ सम्मेलन में शामिल होने वाली मेहता ने शहर का अपना दौरा रद्द कर दिया। पांच दिनों के इस साहित्य सम्मेलन की आयोजक मालविका बनर्जी ने हालांकि रश्दी को आमंत्रित किए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा, ‘हमने रश्दी को कभी भी आमंत्रित नहीं किया। उनका नाम हमारी कार्यक्रम सूची में शामिल नहीं था।’ केएमएम के पहले दिन अंतिम सत्र में ‘मिडनाइट मैजिक’ शीर्षक वाले कार्यक्रम में दीपा मेहता, उनके निर्माता पति डेविड हैमिल्टन और अभिनेता राहुल बोस ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ के फिल्म रूपांतरण की चुनौतियों पर चर्चा करने वाले थे। रश्दी ने न केवल फिल्म की पटकथा लिखी है बल्कि फिल्म के लिए वॉयस ओवर भी किया है। मेहता ने कहा रश्दी समारोह में ‘सरप्राइज गेस्ट’ थे। कल रात के कार्यक्रम में केवल बोस शामिल हुए, जबकि मेहता और उनके पति रश्दी के साथ मुंबई में ही रूक गए।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:00 AM
‘स्पेशल 26’ की भूमिका चुनौतीपूर्ण थी : अक्षय कुमार

नई दिल्ली। अपनी हास्य और एक्शन भूमिकाओं से अलग ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘स्पेशल 26’ में एक गंभीर भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह खुद को बदलकर बहुत खुश हूं । जीवन के 45 बसंत देख चुके अक्षय कुमार इस फिल्म में फर्जी सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनकी भूमिका पहले निभाई गई उनकी भूमिका से अलग है जो उनके लिये एक चुनौती थी । उन्होंने कहा, ‘धोखा देने वाले कलाकार की भूमिका का पहले कभी उन्हें प्रस्ताव नहीं मिला था । मैं इस अवसर को पाकर बहुत खुश हूं । मैं अपनी भूमिका के साथ बहुत संतुष्ट हूं और यह एक चुनौती था । लेकिन खुद को नये तरीके से पेश करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं ।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:03 AM
मैंने आमिर के साथ फिल्म ‘पीके’ में काम करने का अवसर खो दिया : अरशद

मुंबई। फिल्म अभिनेता अरशद वारसी को इस बात का दुख है कि उन्होंने राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के साथ काम करने का मौका गंवा दिया। अरशद ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैंने उनके (आमिर) के साथ काम करने का अवसर गंवा दिया ... ऐसा (उनके साथ काम) करना बहुत अच्छा रहता। मैं उनके साथ काम करने का मौका पाने की उम्मीद कर रहा था। वह शानदार कलाकार और लाजवाब व्यक्ति हैं।’ निर्देशक आमिर के साथ अरशद को इस फिल्म में लेने को इच्छुक थे लेकिन अरशद ने समय की कमी की वजह से फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। अरशद ने कहा, ‘राजू बड़े पर्दे पर आमिर और मुझे एक साथ देखना चाहते थे ... जब राजू पटकथा लिख रहे थे, उन्होंने हमेशा मुझे ध्यान में रखा। इसलिए मैं एक अच्छे अनुभव की कमी महसूस करूंगा। लेकिन मुझे विश्वास है कि मुझे कभी न कभी यह मौका मिलेगा।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:40 AM
गुजरात दंगे के ‘प्रतीक’ ने ‘राजधानी एक्सप्रेस’ को नोटिस भेजा

अहमदाबाद। गोधरा कांड के बाद हुए वर्ष 2002 के दंगों के ‘प्रतीक’ माने जाने वाले कुतुबुद्दीन अंसारी ने बालीवुड फिल्म ‘राजधानी एक्सप्रेस’ के निर्माताओं से अवैध तरीके से उनके फोटो का उपयोग करने और उन्हें तथा उनके परिवार को ‘मानसिक प्रताड़ना’ देने पर क्षतिपूर्ति की मांग की है। अंसारी के अधिवक्ता अमित नायर ने कहा, ‘वर्ष 2002 दंगों के दौरान लिये गये मेरे मुवक्किल (अंसारी) के फोटो का उपयोग गलत तरीके से करने और उन्हें तथा उनके परिवार को मानसिक प्रताड़ना देने पर हमने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।’ गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के दौरान सुरक्षाबलों के सामने हाथ जोड़े खड़े और आंखों में आंसू वाला अंसारी का फोटो 2002 में बहुत चर्चित हुआ था और यह उस दर्दनाक घटना का प्रतीक बन गया था। दंगों के पीड़ित के तौर पर पेश किये जाने वाले अंसारी ने इस फिल्म के निर्माताओं से 25 लाख रूपये का हर्जाना मांगा है। टेनिस स्टार लिएंडर पेस की पहली फिल्म ‘राजधानी एक्सप्रेस’ इस साल चार जनवरी को रिलीज हुई थी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:07 AM
‘टरंटीनो बीमारी’ से जूझ रहा है बालीवुड : अनुपम खेर

नई दिल्ली। चर्चित अभिनेता अनुपम खेर का मानना है कि भारतीय फिल्में अकादमी पुरस्कारों की दौड़ में इसलिये आगे नहीं बढ पाई क्योंकि यह उद्योग ‘टरंटीनो बीमारी’ से पीड़ित है । खेर की हालीवुड फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’ इस बार के आस्कर पुरस्कारों की दौड़ में शामिल है । ‘सिल्वर लाइनिंग’ में सहायक भूमिका निभाने वाले खेर ने कहा कि भारतीय सिनेमा को मौलिक पटकथाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये । इस फिल्म में ब्रैडली कूपर, जेनिफर लारेंस और राबर्ट डी नीरो ने मुख्य भूमिका निभाई है । खेर ने कहा, ‘मनोरंजन के मामले में हम बहुत युवा देश हैं और अब जाकर दर्शक नये तरह के सिनेमा के संबंध में ज्यादा खुले हैं । हमें अपने आप से स्पर्द्धा करना होगा और इससे बड़ा सवाल यह है कि हम कितनी मौलिक फिल्में बना रहे हैं ? हम टरांटीनो बीमारी से पीड़ित हैं ।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:23 PM
करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार

मुंबई। पहली बार अभिनेता अक्षय कुमार निर्माता निर्देशक करण जौहर के साथ फिल्म करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन ‘आई हेट लव स्टोरीज’ के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा करेंगे। दो नायकों वाली इस फिल्म में अक्षय एक प्रमुख भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरूआत में शुरू होगी। फिल्म के अन्य नायक की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। करण ने एक बयान में कहा, ‘मैं अभी बहुत कुछ नहीं बता सकता लेकिन इतना जरूर कहता हूं कि यह मुख्यधारा का सिनेमा है और इसमें एक सामाजिक संदेश भी है। यह मजबूत संदेश तेज प्रहार वाला है। पुनीत मेरे पास इस कहानी को लेकर आए और मैंने तुरंत अक्षय से संपर्क किया। वह भी इस फिल्म के बारे में जानकर उतने ही रोमांचित हुए।’ अक्षय के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, ‘अगर धर्मा प्रोडक्शन अक्षय के साथ काम करना चाहता है तो इसके लिए उसके पास उस तरीके की फिल्म भी होनी चाहिए। मैंने पहले भी कहा है कि यह फिल्म व्यवसायिक होने के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने वाली भी है।’ करण के साथ काम करने के बारे में अक्षय ने कहा, ‘हम दोनों महत्वाकांक्षी निर्माता हैं जिनका एक बड़ा लक्ष्य है- मनोरंजन करना। करण और मैं दोनों ही अपने पिताओं को गर्वांवित महसूस कराना चाहते हैं।’ करण की मां हिरू जौहर और अक्षय की पत्नी टिवंकल खन्ना इस फिल्म में सह निर्माण का काम करेंगी। अक्षय के साथ इस फिल्म की शुरूआत करने से पहले पुनीत इमरान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ का निर्देशन करेंगे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:03 PM
‘एबीसीडी’ से बॉलीवुड में पारी शुरू करेंगी अमेरिकी डांस शो की विजेता

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24515&stc=1&d=1359795774

मुंबई। अमेरिकी डांस रियलिटी शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ की विजेता लॉरेन गॉटलीब फिल्म ‘एबीसीडी’ से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करेंगी जो उनके लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है। फिल्म ‘एबीसीडी’ (एनीबडी कैन डांस) लॉरेन की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी, जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं। यह फिल्म थ्री डी फिल्म है। लॉरेन ने बताया कि जब रेमो ने मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया तब मुझे फिल्म की पटकथा बहुत पसंद आई और इसलिए मैंने फिल्म के लिए हामी भरी। मेरा यह मानना है कि हर चीज के पीछे कोई न कोई कारण छिपा होता है। नृत्य पर आधारित फिल्म करना मेरा बड़ा सपना था और अब यह सपना रेमो के कारण सच हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘कहीं न कहीं मुझे इस फिल्म के जरिए एक मौका भी मिल रहा है और मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे पसंद करेंगे।’ अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए लॉरेन कहती हैं, ‘मैंने रिया नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई है जो बहुत ही प्रतिभावान और नृत्य के प्रति बहुत गंभीर है। वह एक कंटेम्पररी बैले स्कूल (समकालीन बैले स्कूल) से शुरुआत करती है और जब उसके गुरु स्कूल को छोड़ने का निर्णय करते हैं, तब वह अपने गुरु का अनुसरण करने का निर्णय करती है।’ बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म के लिए हिंदी सीखने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे हिंदी सीखने के लिए एक प्रशिक्षक रखना पड़ा। अब मैं खुद भी थोड़ी बहुत हिंदी भी बोल सकती हूं।’ लॉरेन भारतीय नृत्य कलाओं - भरतनाट्यम और कथक भी सीख रही हैं। लॉरेन ने यह भी कहा कि वे फिल्म का प्रचार अमेरिका में भी कर रही हैं। फिल्म ‘एबीसीडी’ आठ फरवरी को रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:34 PM
तुषार बार बार करना चाहते हैं ‘गोलमाल’

मुंबई। अभिनेता तुषार कपूर ‘गोलमाल’ श्रृंखला की फिल्मों का आंतरिक हिस्सा बन चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे इस सुपरहिट श्रृंखला की हर फिल्म का हिस्सा बनेंगे। तुषार रोहित शेट्टी की इस सफल हास्य फिल्म में वर्ष 2006 से ही लकी नाम के एक गूंगे लड़के का किरदार निभा रहे हैं और फिर इसकी सीक्वल फिल्में ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (2008) और बाद की फिल्म ‘गोलमाल 3’ (2010) में भी उनके इसी किरदार को विस्तार दिया गया था। तुषार ने बताया, ‘फिल्म ‘गोलमाल’ श्रृंखला की फिल्में वाकई में ऐसी हैं जिन्हें दर्शक देखना पसंद करते हैं। ये फिल्में भी अच्छा करती हैं और लोगों ने मेरी भूमिका को भी पसंद किया। मुझे खुशी है कि मैं शुरुआत से ही इन फिल्मों का हिस्सा बना और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी मैं ‘गोलमाल’ श्रृंखला की फिल्मों का हिस्सा बनूंगा।’ फिल्म के चौथे संस्करण की योजना के बारे में पूछने पर 36 वर्षीय अभिनेता कहते हैं, ‘इस तरह की योजना तो बन रही है लेकिन मुझे लगता है कि इस बारे में बात करने के लिए रोहित शेट्टी ही सही व्यक्ति होंगे।’ इस अभिनेता की अगली फिल्म संजय गुप्ता की ‘शूटआउट एट वडाला’ है। इस बीच तुषार अपने पहले टीवी हास्य कार्यक्रम ‘नौटंकी - द कॉमेडी सर्कस’ को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। इसमें वे अभिनेत्री नेहा धूपिया के प्रशिक्षक की भूमिका में दिखेंगे। यह कार्यक्रम कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:13 PM
बालीवुड में महिलाओं के लिए प्रेरणादायी समय : प्रियंका बोस

नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में नजर आने की तैयारी कर रहीं अभिनेत्री प्रियंका बोस का मानना है कि फिल्म उद्योग में इस समय महिलाओं के लिए प्रेरणादायी समय है। प्रियंका इतालवी निर्देशक इतालो स्पाइनेली की फिल्म ‘गंगोर’ में आदिवासी महिला की शानदार भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में आई थीं। सौमिक सेन के निर्देशन वाली फिल्म ‘गुलाब गैंग’ सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाजा उठाने वाली संपत पाल और उनके गुलाबी साड़ी पहनी महिलाओं के गैंग की कहानी से प्रेरित है। हालांकि प्रियंका का कहना है कि यह फिल्म संपत पाल पर आधारित नहीं है। प्रियंका ने पीटीआई से कहा कि लाजवाब फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। फिल्मों में महिलाओं के लिए यह प्रेरणादायी समय है क्योंकि उनको केन्द्र में रखकर किरदार लिखे जा रहे हैं। मैं माधुरी को देखते हुए ही बड़ी हुई हूं। मैं उन्हें बेहतरीन नृत्यांगना, कलाकार और अदाकार मानती हूं।

dipu
03-02-2013, 06:38 PM
Good job ......................

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:31 AM
मैं फिल्में या थिएटर कभी नहीं देखता : अन्नू कपूर

भोपाल। भले ही यह सुनने में कुछ अजीब लगे पर चरित्र अभिनेता अन्नू कपूर का कहना है कि वे कभी फिल्में नहीं देखते। कई फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए प्रशंसा हासिल कर चुके मध्य प्रदेश के अन्नू ने कहा कि वे कभी भी हिन्दी और अंग्रेजी फिल्में या थिएटेर नहीं देखते। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं है पर वे इन सबसे बोर हो जाते हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या फिल्म जगत में उनके साथ काम करने वालों को यह पता है कि वे फिल्में नहीं देखते, अन्नू ने कहा कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे इंसान नहीं हैं जो लोगों से जा कर उनकी राय पूछे या दूसरों पर अपनी राय को थोपने की कोशिश करें। अभिनेता ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में ’मिस्टर इंडिया’ है जिसमें उन्होने एक अखबार के संपादक की भूमिका निभाई है और फिल्म की हीरोइन श्रीदेवी एक रिपोर्टर है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म ’मैं आजाद हूं’ और पंकज पराशर की ’चालबाज’ में भी अन्नू कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चरित्र अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वे बहुत साल पहले टेलीविजन पर आने वाले मशहूर संगीत शो अंताक्षरी के सह मेजबान थे। इस शो की खासियत यह रही कि अन्नू लगातार इसके पुरुष मेजबान रहे जबकि महिला मेजबान बदलती रही। अन्नू ने कहा कि इस शो को बंद हुए लगभग आठ साल हो गए है पर अभी तक यह लोगों के दिल में बसता है। उन्होने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज कल जितने भी संगीत शो टीवी पर आ रहे हैं उन सब को प्रेरणा एक तरह से अंताक्षरी से ही मिली है। अन्नू ने कहा कि समय बदलने के साथ हिन्दी फिल्मों में भी बदलाव आया है और अब पृथ्वीराज कपूर और बलराज साहनी जैसे कलाकार नहीं रहे जो समाज के प्रति प्रतिबद्ध थे।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:31 AM
सौ करोड़ के मानदंड से फिल्म की गुणवत्ता पर ध्यान पर कम : फारूक शेख

मुंबई। फिल्म अभिनेता फारूक शेख ने कहा कि बॉलीवुड में इस समय फिल्म की सफलता उसके 100 करोड़ की कमाई के मानदंड से आंकी जाती है। इस प्रचलन ने फिल्म की गुणवत्ता से ध्यान हटा दिया है। शेख ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर हम 100 करोड़ की कमाई के लक्ष्य को ध्यान में रखकर फिल्म बना रहे हैं तो यह निराशाजनक है। हमें इसकी बजाय फिल्म की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए ताकि अच्छी होने पर लोग इसे बार-बार देखें और याद रखें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए ना कि इसपर कि फिल्म के 3,000 से अधिक प्रिंट जारी किए जाए और यह दो हफ्ते में 100 करोड़ कमा ले। अगर हम ऐसा सोचेंगे तो फिल्म की गुणवत्ता पर हमारा ध्यान ही नहीं जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ‘मदर इंडिया’ का निर्माण 1956 में हुआ था और आज 50 साल से अधिक समय के बाद भी यह फिल्म लोगों को आकर्षित कर रही है। शेख ने कहा कि सिनेमा मजेदार होना चाहिए, जो आपके साथ रह जाए। फिल्म 200 या 500 करोड़ कमाए तो ठीक है लेकिन फिल्म बनाने का केवल यही उद्देश्य नहीं होना चाहिए। दर्शकों की पसंद के साथ सिनेमा में आ रहे बदलाव पर शेख ने कहा कि मुझे हर तरह की फिल्में पसंद हैं और मैं चाहता हूं कि हर तरह की फिल्में सफल हों। अगर मुझे कोई शिकायत है तो वह दर्शकों से है। वह फिल्म देखने के लिए अपना समय और पैसे खर्च करते हैं, उन्हें गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए और ‘टाइम-पास’ फिल्म कहते हुए कोई भी फिल्म स्वीकार नहीं कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समझदार दर्शक अच्छे सिनेमा की जड़ होता है। ऐसा सिनेमा जो मनोरंजक औैर अर्थपूर्ण हो। सिनेमा का मतलब मनोरंजन है, मुख्यधारा की फिल्में बननी चाहिए लेकिन इन्हें अच्छा होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:32 AM
‘बुलेट राजा’ में सोनाक्षी दिखेंगी नए ‘माडर्न’ रूप में

नई दिल्ली। ‘दबंग’ फिल्म की प्रसिद्ध अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा फिल्म ‘बुलेट राजा’ में पहली बार एक आधुनिक लड़की की भूमिका में दिखाई देंगी और उनका पहला शूट इसी सप्ताह कोलकाता में शुरू होगा। ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ जैसी सफल फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा ने मुंबई से बताया‘अब तक सोनाक्षी ज्यादातर ग्रामीण परिवेश की लड़की के किरदार निभाती रही हैं लेकिन मेरी नई फिल्म ‘बुलेट राजा’ में वह एक शहरी बंगाली लड़की की भूमिका में दिखाई देंगी जो आज के दौर की खुले विचारों वाली, पढ़ी लिखी और तेज तर्रार लड़की है। उन्होंने कहा कि हम कोलकाता में जल्द ही फिल्मांकन करने जा रहे हैं और इस शूट में सोनाक्षी और सैफ अली खान साथ होंगे। वहां इन दोनों पर एक रोमांटिक गाना शूट किया जाएगा जिसका संगीत साजिद वाजिद ने तैयार किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बुलेट राजा की शूटिंग का पहला दौर लखनऊ में पूरा हो चुका है और कलकत्ता शूट के बाद वापस मुंबई में आगे की शूटिंग करेंगे जिसके बाद दोबारा लखनउ में शूटिंग की जाएगी। मित्रा ने कहा कि फिल्म बुलेट राजा उत्तर प्रदेश के आज के हालात को पृष्ठभूमि में रखकर बनाई गई है और यह दो दोस्तों की कहानी है। यह ‘एक्शन’ से भरपूर मजेदार फिल्म है जिसमें उत्तर प्रदेश में ‘गुंडई के उभार’ को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बड़े बजट की फिल्म के मुख्य किरदारों में सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, इरफान खान, चंकी पांडे, राज बब्बर, शरद सक्सेना और रविकिशन शामिल हैं। मित्रा ने कहा कि इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद है और इसे छह सितंबर को रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आठ मार्च को मैं अपनी फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ रिलीज करने जा रहा हूं जिसके मुख्य कलाकारों में जिमी शेरगिल, माही गिल, इरफान खान, राज बब्बर, गौरव दीक्षित इत्यादि शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:33 AM
‘रॉकआन’ के बाद एक ही तरह के किरदार मिल रहे थे : ल्यूक

नई दिल्ली। संगीतकार से अभिनेता बने ल्यूक केन्नी ने वर्ष 2008 में आई संगीतमय फिल्म ‘रॉक आन’ के जरिए बॉलीवुड में प्रसिद्धी पाई थी लेकिन उनकी इस सफलता के बावजूद उन्हें फिल्म उद्योग में कोई नया काम नहीं मिला। पूर्व वीडियो जॉकी पिछले चार साल में बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई दिए हैं और ल्यूक ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर फिल्में नहीं कीं क्योंकि उन्हें सिर्फ उस फिल्म की तरह के किरदार ही मिल रहे थे। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि ‘रॉक आॅन’ के बाद मैं और अधिक काम करने को इच्छुक था। एक अभिनेता के नाते आप और ज्यादा और गुणवत्तापूर्ण काम करना चाहते हैं। लोगों को ‘रॉक आॅन’ के साथ नया अनुभव हुआ। ल्यूक ने कहा कि अर्जुन रामपाल पहले से ही एक स्टार थे, फरहान अख्तर भी जाने माने नाम हैं और केवल मैं और पूरब कोहली ऐसे थे जो नए थे और फिल्म के प्रदर्शन के बाद हमारे अनुभव भी अलग रहे। उल्लेखनीय है कि रॉक आॅन के निर्देशक अभिषेक कपूर सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि हालांकि लोगों ने मेरे अभिनय की सराहना की फिर भी मुझे ऐसी भूमिकाएं मिल रही थीं जिसको करने का मैं इच्छुक नहीं था । मुझे या तो एक संगीतकार का या विदेशी मित्र के किरदार का प्र्रस्ताव मिल रहा था ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:33 AM
अब रणबीर कपूर के साथ ‘बेशरम’ में दिखेंगे बृजेन्द्र काला

नई दिल्ली। ‘पानसिंह तोमर’ में पत्रकार की भूमिका में काफी लोकप्रिय होने के बाद अभिनेता बृजेन्द्र काला अब जल्द ही फिल्म ‘बेशरम’ में रणवीर कपूर के सामने मुख्य खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। निर्माता ‘मूवी टेम्पल’ की फिल्म ‘बेशरम’ में रणवीर की भूमिका एक वाहन चोर की है और काला एक गैराज मालिक हैं जो बात बात पर गाना गाकर रणवीर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। फिल्म का निर्देशन ‘दबंग’ फेम अभिनव कश्यप ने किया है और फिल्म के कुछ गानों की कुछ पंक्तियां काला ने खुद गायी हैं। उन्होंने कहा, ‘पानसिंह के बाद निर्देशकों ने मुझे अधिक गंभीरता से लेना शुरु कर दिया है। पहले मुझे उनसे काम मांगने जाना पड़ता था अब वे खुद मेरे साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हैं। ‘पानसिंह तोमर’ की सफलता ने मेरे संघर्ष की राह आसान कर दी है।’ अभी हाल ही में काला ने जम्मू कश्मीर के हालात पर बन रही निर्देशक राहत काजमी की फिल्म ‘आइडेंटिटी कार्ड’ पूरी की है जिसमें प्रदेश में पहचान पत्र की अहमियत को रेखांकित किया गया है कि इंसान के पास और कुछ हो न हो लेकिन ‘आइडेंटिटी कार्ड’ का होना बेहद मायने रखता है। ‘अग्निपथ’, ‘बंटी और बबली’, ‘हासिल’ और ‘चरस’ में चरित्र भूमिका निभाने वाले काला की एक और फिल्म की शूटिंग अभी दिल्ली में चल रही है जिसका नाम है, ‘बजाते रहो’। इस फिल्म के निर्देशक शशांक शाह हैं जिन्होंने ‘दिल्ली चलो’ और ‘दसविदानिया’ जैसी फिल्में बनाई थी। इस फिल्म में उनके सहकलाकारों में तुषार कपूर, विनय पाठक, रविकिशन और डाली आहलुवालिया हैं। काला निर्देशक राजू हिरानी की फिल्म ‘पी के’ भी करने वाले हैं जिसके निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं। इस फिल्म में काला की भूमिका एक दुकानदार की है जो भगवान की मूर्तियां बेचता है। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में फरवरी में शुरु होगी। काला निर्देशक राहत काजमी की एक और फिल्म ‘एक सरकारी जूता’ करने वाले हैं जिसमें जम्मू कश्मीर में सरकारी नौकरी की अहमियत को दर्शाने का प्रयास किया जायेगा। इस फिल्म में उनके सह कलाकारों में रघुवीर यादव, डाली आहलुवालिया, वीरेन्द्र सक्सेना, विपिन शर्मा और सुरखान शामिल हैं। ‘एक सरकारी जूता’ में एक लड़के को अपने पिता की मौत के बाद सरकारी नौकरी मिलने की कवायद शुरु होती है तो अचानक उसके लिए शादी के रिश्ते आने शुरु हो जाते हैं। लेकिन वह लड़का कलात्मक रुझान का है जो सरकारी नौकरी के बजाय फिल्मों का रोमांटिक हीरो बनना चाहता है। इस पर उसके रिश्तेदारों का व्यवहार में परिवर्तन होने लगता है। काला की भूमिका एक ऐसे आदमी की है जो जीवन यापन के लिए छोटे मोटे काम करता है। अपने जवानी के दिनों में वह ‘लवर ब्याय’ राजेश खन्ना बनना चाहता था तथा वह चाहता है कि फिल्म के नायक में उसके सपने पूरे हों और इसलिए उसे बढावा देता है। काला निर्देशक सुनील अग्निहोत्री की फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ में भी काम कर रहे हैं जिसमें प्रसिद्ध गायक शान और मीका पहली बार अभिनय कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 04:33 AM
मैं सिर्फ उन उत्पादों का प्रचार करता हूं, जिनका इस्तेमाल करता हूं : सलमान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24601&stc=1&d=1359937920

मुंबई। बालीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वह सिर्फ उन उत्पादों के लिए प्रचार करते हैं जिनका वह खुद इस्तेमाल करते हैं। सलमान को अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ के पहले ब्रांड एंडोर्सर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सलमान ने कल शाम आईएए लीडरशिप अवार्ड समारोह में कहा, ‘मैं सिर्फ उन उत्पादों का प्रचार करता हूं जिनका खुद इस्तेमाल करता हूं।’ सलमान ने कई उत्पादों के लिए प्रचार किया है। साथ ही वह कई कंपनियों के ब्रांड एम्बैसडर भी हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं किसी उत्पाद के लिए प्रचार करता हूं तो उसका मतलब है कि आप इसे पहनिये, इस्तेमाल कीजिये या खाइये। यदि मैं किसी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करता हूं, तो उसके लिए प्रचार भी नहीं करता।’

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:18 PM
‘पान सिंह तोमर’ पर ‘कॉफी टेबल बुक’

मुंबई। वास्तविक जीवन पर बनी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ पिछले साल बॉलीवुड की हिट फिल्म रही और अब लोगों को यह ‘कॉफी टेबल बुक’ के रूप में उपलब्ध होगी। दरअसल, फिल्म के निर्माता इस एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर से जुड़े दुर्लभ और वास्तविक तस्वीरों को मिलाकर एक ‘कॉफी टेबल बुक’ बनाने की योजना बना रहे हैं। यूटीवी पिक्चर्स ने इस कॉफी टेबल बुक को लिखने की जिम्मेदारी लेखिका प्रियंका जैन के साथ निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और अभिनेता इरफान खान को सौंपी है। धूलिया ने इस एथलिट से फौजी और फौजी से डकैत बने पान सिंह तोमर पर फिल्म निर्देशित की थी। पान सिंह तोमर ने वर्ष 1958 में टोक्यो (जापान) में आयोजित एशियाई खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इरफान ने फिल्म में तोमर का किरदार निभाया था। इरफान ने कहा कि भारत में ऐसी हजारों कहानियां हर दिन जीवित होती हैं और मर जाती हैं, जिन पर ध्यान नहीं जाता। ये कहानियां थोड़ी जटिल, दिलचस्प, गतिमान और दिल को छू लेने वाली होती हैं। मुझे लगता है कि ऐसी कहानियों को चाहे जिस किसी रूप में संभव हो उन्हें लोगों के सामने लाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:19 PM
मर रही है संगीत की आत्मा : याग्निक

जमशेदपुर। नब्बे के दशक मे 'मेलोडी क्वीन' के नाम से विख्यात रहीं मशहूर गायिका अलका याग्निक ने आज इस बात पर अफसोस जताया कि मौजूदा दौर मे बढ़ते तकनीकी दखल के कारण गायन आसान होने के बावजूद संगीत की आत्मा मर रही है। तेजाब फिल्म के सुपरहिट गाने एक-दा-तीन और कयामत से कयामत तक समेत कई मशहूर फिल्मी गीतों को आवाज देने वाली अलका ने यहां कहा कि अब नई तकनीक के कारण गाना तो आसान हो गया है पर संगीत की आत्मा कर रही है। इनमें वह सुरीलापन नहीं रहा। पहले एक गाने को रिकॉर्ड करने के लिए इसे कई बार गाना पड़ता था पर अब कम्प्यूटर और अन्य उपकरणों की वजह से गायक एक एक पंक्ति गाकर भी गीत को पूरा कर लेते हैं, लेकिन गीत में वह बात नहीं होती। अलका ने इसके लिए पहले के दौर की तरह संगीत आधारित फिल्मों का निर्माण नहीं होने को भी एक बड़ा कारण बताया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:19 PM
नए रूप में दिखेंगी करीना

मुंबई। करीना के दीवानों को अब उनका एक और अवतार देखने को मिलेगा। करण जौहर के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ में वह अपनी काया से एक बार फिर चौंकाएंगी। ‘एक मैं और एक तू’ के बाद इस फिल्म में उनकी जोड़ी फिर से इमरान खान के साथ बन रही है। ‘आई हेट लव स्टोरीज’ से रोमांस का पाठ पढ़ानेवाले पुनीत मल्होत्रा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। करीना कहती हैं कि पुनीत अपनी फिल्म में मुझे बिल्कुल स्टाइलिश अंदाज में पेश करना चाहते हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में पांच गाने होंगे ढेर सारा डांस भी। इस फिल्म में मैं और ज्यादा आकर्षक नजर आउंगी, लेकिन बिल्कुल फिट और छरहरी नजर आना होगा और मुझे इसके लिए मेहनत करनी होगी। नए लुक पर करीना ने काम करना भी शुरू कर दिया है। वह कहती हैं कि मैं योग कर रही हूं, इसमें भी जो कठिन मुद्रा है। मैंने दो सेशन किए हैं और गजब किस्म का अहसास हो रहा है। करीना हाल में सलमान खान अभिनीत ‘दबंग दो’ के एक आइटम नंबर में नजर आई थी और इस फिल्म में वह पहले की तुलना में थोड़ी मोटी नजर आई थी। उन्होंने कहा कि यह ‘फेवीकोल’ गाने की मांग थी। इसमें ‘हलकट जवानी’(हीरोइन का आइटम सांग) की तरह छरहरी नहीं हो सकती थी क्योंकि ‘फेवीकोल’ गाना देसी अंदाज वाला था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:20 PM
समसामयिक होगी ‘नागिन’

टेलीविजन एवं फिल्म निर्माता एकता कपूर बीते जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नागिन’ का रीमेक बनाने जा रही हैं। उनकी यह फिल्म मौजूदा पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। गौरतलब है कि एकता कपूर ने जीतेंद्र और रीना राय अभिनीत फिल्म का अधिकार खरीदा है। परियोजना से करीब से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हम नागिन का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसकी कहानी मौजूदा समय के हिसाब से बुनी जाएगी। मौजूदा समय के दर्शकों की संवेदनशीलता को देखते हुए इसमें समसामयिकता का अहसास होगा। हम पटकथा पर सक्रियता से काम कर रहे हैं और इस पर तीन-चार महीने लगेंगे। 1976 में प्रदर्शित ‘नागिन’ में सुनील दत्त, फिरोज खान, जीतेंद्र, संजय खान, विनोद मेहरा, रेखा, मुमताज और रीना राय ने भूमिका निभाई थी। रीना राय ने नागिन की भूमिका निभाई थी। निर्देशक का चयन करने के बाद कलाकारों का चयन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:20 PM
अदिति राव को ‘मर्डर-3’ से उम्मीद

मुंबई। फिल्म ‘लंदन, पेरिस, न्यूयार्क’ की अभिनेत्री अदिति राव हयदारी ने कहा है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘मर्डर 3’ में अपने जीवन के कामुक पक्ष को पेश किया है जिसमें रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अदिति ने कहा कि मैं मासूम दिखने वाली लड़की हो सकती हूं, लेकिन मेरा एक कामुक पक्ष भी है जिसे मैं पेश करना पसंद करूंगी और मैंने ‘मर्डर 3’ में यह किया है। यह वह चीज है जो कलाकारों के लिए मायने रखता है। ‘मर्डर 3’ इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है इससे पहले इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में थे। अदिति ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि फिल्म सुपरहिट होगी। आशा है कि ‘मर्डर 3’ मेरे लिए बहुत सी अच्छी चीजें लाएगी, ताकि मैं अच्छी फिल्में पा सकूं और बेहतरीन निर्देशकों तथा महान अभिनेताओं के साथ काम कर सकूंगी। यही वह चीज है, जिसकी मैं कामना करती हूं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के पहले वह नहीं चाहती थी कि उन्हें ‘बोल्ड’ अभिनेत्री कहा जाए।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:34 AM
एक रुपए में फिल्म के लिए राजी हुए मिल्खा

नई दिल्ली। मशहूर भारतीय धावक मिल्खा सिंह ने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने की अनुमति देने के बदले निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा से मात्र एक रुपया लिया। इस एक रुपए की खास बात यह कि एक रुपए का यह नोट सन् 1958 का है, जब मिल्खा ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार स्वतंत्र भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। इस साल जुलाई में प्रदर्शित हो रही धावक मिल्खा सिंह की जीवनी पर बनी फिल्म का शीर्षक ‘भाग मिल्खा भाग’ है। बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। प्रकाश मेहरा पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी राजीव टंडन ने बताया कि हम मिल्खा को उनके जीवन पर फिल्म बनाने की अनुमति देने के बदले कोई बहुमूल्य चीज देना चाहते थे। हम बहुत समय से ऐसी किसी चीज की खोज में थे। आखिरकार हमें वह एक रुपए का नोट मिला, जो 1958 में छपा था। मिल्खा ने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने के लिए निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा से धन राशि की मांग नहीं की। वह इस बात से खुश हैं कि मेहरा उन पर फिल्म बना रहे हैं। टंडन ने कहा कि मिल्खा चाहते हैं, उनकी जीवनी पर बनी फिल्म के माध्यम से देश के युवाओं को खेलों में देश के लिए मेडल जीतने की प्रेरणा मिले। धावक मिल्खा सिंह के एक करीबी सूत्र के मुताबिक 1958 का एक रुपए का यह नोट पाकर मिल्खा भावुक हो गए। यह उनके लिए एक कीमती याद की तरह है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:35 AM
ठग बनेंगे अरशद और माधवन

मुंबई। अभिनेता अरशद वारसी और आर माधवन निर्देशक केन घोष की आने वाली फिल्म में ठगों के किरदार में नजर आएंगे। घोष की अनाम फिल्म के साथ अरशद पहली बार आर. माधवन के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। अरशद ने कहा कि केन घोष की यह फिल्म दो ठगों की कहानी पर आधारित है। इसमें मैं आर. माधवन के साथ काम कर रहा हूं। फिल्म हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। मेरी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ की शूटिंग पूरी होने के बाद हम फिल्म पर इस साल काम करना शुरू कर देंगें। अदिति राव हैदरी के फिल्म में नायिका की भूमिका निभाने की खबरें हैं। अरशद एक दूसरी फिल्म ‘चंबल सफारी’ में डकैत की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक व्यंग्य फिल्म है और शीर्षक के विपरीत इसमें हिंसा नहीं है। यह फिल्म चंबल में रहने वाले डाकूओं के एक झुंड के बारे में है जो एक खराब दौर से गुजर रहा है, जिससे हास्य स्थितियां पैदा होती हैं। अरशद ने कहा कि इसमें मैं एक डाकू के किरदार में हूं। यह नकारात्मक किरदार नहीं है। यह डाकू खराब दौर से गुजर रहा है, उसके पास बंदूक तो है, लेकिन गोलियां नहीं हैं। यह एक खूबसूरत फिल्म है, एक व्यंग्य है। ‘कबूतर’ और ‘लंका’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मकबूल खान इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर से चंबल में शुरू हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:36 AM
असमानता को दिखाती है ‘शुनयो आको’

कोलकाता। फिल्म निर्माता गौतम घोष ने कहा है कि उनकी हालिया फिल्म ‘शुनयो आको’ में भारत और इंडिया के बीच बढ़ती जा रही असमानता को दिखाया गया है। देश में समृद्धि और संघर्ष बिना किसी टकराव के आगे बढ़ रहा है, लेकिन यह केवल दिखावा है। अक्सर इनमें टकराव हो जाता है, लेकिन इन्हें दबा दिया जाता है। घोष ने कहा कि शहरों में एक इंडिया दिखता है, जहां पर मल्टीप्लेक्स, मॉल और शिक्षित मध्यमवर्गीय लोग नजर आते हैं। वहीं भारत में आदिवासियों और वंचितों का राज्य और कथित विपक्ष के रूप में संघर्ष जारी है। घोष ने बताया कि पूर्वी भारत और दूसरे जगहों में खनिज समृद्ध भारत में लाल गलियारा चल रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘मोनेर मानुष‘ फिल्म में वह धार्मिक असहिष्णुता दिखाना चाहते थे, वहीं ‘शुन्यो आॅको’ में अब वह दो अलग-अलग संसारों की कहानी बताएंगे।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:27 PM
विवेक ओबराय के आंगन में गूंजी बेटे की किलकारी

मुंबई। बॉलीवुड स्टार विवेक ओबराय की पत्नी प्रियंका ने कल एक बेहद खूबसूरत से बेटे को जन्म दिया। मां और बेटे दोनों ही स्वस्थ और तंदुरूस्त हैं। विवेक ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘आज मेरे जीवन का सबसे विशेष दिन है। प्रियंका और मैंने हमारी दुनिया में एक बेहद सुंदर, स्वस्थ राजकुमार का स्वागत किया।’ उन्होंने कहा, ‘आपके प्यार, दुआओं, प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए मैं आप सभी को तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। हमारा बेटा सचमुच भगवान का आशीर्वाद है। अभिनेता रितेश देशमुख ने विवेक और उनकी पत्नी को बधाई देते हुये ट्वीट किया, ‘भाई बधाई हो। प्रियंका और आपके पूरे परिवार को ढेर सारा प्यार।’ बॉलीवुड अभिनेत्री और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने कहा, ‘बधाई हो विवेक। मुझे पूरा विश्वास है कि यह आपका अब तक का सबसे विशेष दिन है। मैं इस छोटे से राजकुमार को देखने के लिए बेसब्र हूं।’

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:30 PM
एबीसीडी से नृत्य फिल्मों का चलन बढ़ने की उम्मीद : रेमो डीसूजा

नई दिल्ली। ‘एबीसीडी-एनी बॉडी कैन डांस’ के कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डीसूजा ने उम्मीद व्यक्त किया है कि इस सिनेमा से हिन्दी फिल्म जगत में नृत्य पर आधारित फिल्मों का चलन बढ़ेगा। यह फिल्म इस सप्ताह सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म की सफलता का उम्मीद कर रहे रेमो ने बताया कि ‘नवरंग’ और ‘झनक झनक पायल बाजे’ जैसे नृत्य पर आधारित फिल्मों का दौर वापस लौटना चाहिए। रेमो ने कहा कि पहले ‘नवरंग’, ‘झनक झनक पायल बाजे’ और ‘जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली’ जैसे खूबसुरत फिल्म नृत्य पर आधारित थीं, लेकिन इसके बाद किसी ने भी नृत्य को गंभीरता से नहीं लिया। वह चाहते हैं कि यह दौर एक बार फिर लौटे। उन्हें उम्मीद है कि एबीसीडी फिल्म अच्छा करेगी और इस शैली की और फिल्में बनेंगी। बॉलीवुड में एक सफल कोरियोग्राफर बनने के बाद रेमो का सपना नृत्य पर एक फिल्म बनाने का था, लेकिन रेमो ने जिस फिल्म ‘फालतू’ से अपने निर्देशकीय पारी की शुरूआत की थी, वह शिक्षा व्यवस्था पर आधारित थी। उन्होंने बताया कि वह चाहते थे कि उनकी पहला फिल्म नृत्य पर हो, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वह शिक्षा व्यवस्था पर थी, लेकिन मैंने काम किया और फिल्म सफल रही। अब मेरे निर्देशन में बनने वाली दूसरी फिल्म मेरा सपना रहा है। वह हमेशा नृत्य पर एक फिल्म बनाना चाहते थे और वह एक नृतक बन गए। यह भारत का पहला नृत्य सिनेमा है, जो 3 डी में बनी है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:32 PM
फिल्मों के सफर का आनंद उठाने पर संघर्ष कम लगने लगता है : आयुष्मान खुराना

मुंबई। फिल्म ‘विकी डोनर’ से फिल्म जगत में पर्दापण करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह अपने फिल्मी सफर का आनंद उठा रहे हैं। एमटीवी का रियलिटी शो ‘रोडीज’ जीतने के बाद, वीजे और प्रस्तोता बनकर टेलीविजन की दुनिया में नाम कमाने वाले आयुष्मान, सुजीत सरकार की फिल्म ‘विकी डोनर’ से बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आए। फिल्म बॉक्स आफिस पर सुपरहिट हुई और समीक्षकों की प्रशंसा भी बटोरी। अब आयुष्मान अपनी दूसरी फिल्म ‘नौटंकी साला’ का इंतजार कर रहे हैं जिसे रोहन सिप्पी ने निर्देशित किया है। फिल्म का ट्रेलर जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, ‘थियेटर में काम करते समय सब संघर्ष करते हैं। मुझे लगता है कि अगर आप अपने इस सफर का आनंद उठा रहे हो तो संघर्ष का दौर ज्यादा लंबा नहीं होता।’ ‘नौटंकी साला’ इस साल 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यह एक हास्य फिल्म है जिसमें आयुष्मान के साथ कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं। 28 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘यह एक हास्य फिल्म है जिसमें द्विअर्थी संवाद नहीं है।’

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:33 PM
‘नो मैन्स लैंड’ के निर्देशक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं इमरान हाशमी

मुंबई। फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी आस्कर विजेता फिल्म ‘नो मैन्स लैंड’ के निर्देशक डेनिस तानोविक के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि तानोविक जैसे निर्देशक के साथ काम करना बहुत बड़े सम्मान की बात है। अनुराग कश्यप के सह निर्माण में बन रही तानोविक की नयी फिल्म में इमरान काम कर रहे हैं और संगीतकार प्रीतम इसमें अपना संगीत देंगे। तानोविक ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मुझे लगता है कि इमरान बहुत अच्छे अभिनेता हैं। उनके साथ काम करना अच्छा होगा। मैंने प्रीतम का संगीत भी सुना है और इसके बाद मुझे लगा कि फिल्म में उनका काम शानदार हो सकता है।’ तानोविक की यह फिल्म इमरान की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म होगी और ‘शंघाई’ फिल्म के अभिनेता को लगता है कि फिल्म के साथ वह अपनो लिए नया दर्शक वर्ग बनाने में कामयाब होंगे। इमरान ने कहा, ऐसे निर्देशक के साथ काम करने का अवसर कम ही कलाकारों को मिलता है, जिसने आस्कर पुरस्कार जीता हो। डेनिस के साथ काम करना बहुत सम्मान की बात है। हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म बहुत अच्छी होगी और फिल्म घरेलू और पश्चिमी दर्शकों को पसंद आएगी। कश्यप, तानोविक के बहुत बड़े प्रशंसक हैं जिनकी फिल्म ‘नो मैन्स लैंड’ ने 2004 में आमिर खान की ‘लगान’ समेत चार फिल्मों को पीछे छोड़ विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आस्कर पुरस्कार जीता था।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:34 PM
केके मेनन ने की अमिताभ और आमिर खान की सराहना

मुंबई। रेमो डीसूजा की आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी -एनी बॉडी कैन डांस’ में नजर आने जा रहे मशहूर अभिनेता केके मेनन ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की सराहना की है। उन्हें लगता है कि इन अभिनेताओं ने हिन्दी सिनेमा को काफी अर्थ दिया है। मेनन रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार’ में अमिताभ के साथ काम कर चुके हैं। इसमें उन्होंने उनके बेटे का किरदार निभाया था। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि मेरा मानना है कि अमिताभ बच्चन का गुजरा दौर फिर लौट कर नहीं आएगा। हम लोगों के दौर में वह अंतिम स्टार हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें खुद को बढ़ावा देने के लिए प्रचार की जरूरत नहीं है। उनका काम खुद-ब-खुद बोलता है। उन्होंने कहा कि उनके एक पोस्टर के दम पर फिल्म 25 सप्ताह तक चली। इसका कारण उनका स्टारडम और करिश्मा था। मुझे नहीं लगता है किसी को भी इस तरह से पसंद किया जाएगा। बच्चन के साथ किए गए काम के अनुभव को साझा करते हुए 45 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उनके काम से मुझे प्यार है और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। मेनन ने आमिर के साथ काम नहीं किया है, लेकिन वह आमिर द्वारा अपनी फिल्मों में किए जाने वाले प्रयोग से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आमिर फिल्म में जिस तरह समर्पित हो जाते हैं, वह सराहनीय है। आप उनकी फिल्मों की पटकथा में अंतर देख सकते हैं। उन्हें लगता है कि एक अभिनेता के तौर पर आमिर सिनेमा में अंतर पैदा करते हैं। वे उन अभिनेताओं की तरह नहीं हैं, जिनमें प्रतिभा नहीं होती है, लेकिन बाजार के दम पर वे एक अच्छे अभिनेता हो जाते हैं।

Dark Saint Alaick
09-02-2013, 01:00 AM
अपने नवासे का जन्मदिन साथ मनाएंगे राखी और गुलजार

मुम्बई। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री राखी अपने गीतकार पति गुलजार से अलग होने के 38 साल बाद कोई समारोह एक साथ मना रहे हैं। राखी अपनी इकलौती बेटी मेघना (बोस्की) के जन्म के एक साल बाद ही गुलजार से अलग हो गई थीं। हालांकि इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। सूत्रों के मुताबिक राखी और गुलजार मेघना और गोविंद के बेटे समय का जन्मदिन मनाने के लिए पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में समारोह का आयोजन कर रहे हैं। गुलजार अपने नवासे के जन्म के बाद से ही उसके लिए कविताएं लिखते हैं।

Dark Saint Alaick
10-02-2013, 09:13 PM
माता-पिता की विरासत को कायम रखना चाहते हैं आशीष विद्यार्थी

नई दिल्ली। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय कलाकार आशीष विद्यार्थी का जीवन विविधताओं से भरा देखकर किसी को भी हैरत हो सकती है लेकिन आशीष इन सबका श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं जिन्होंने तमाम विपरीत रास्तों से गुजरते हुए सारी उम्र कला की सेवा में गुजार दी। आशीष ने अपने फिल्मी जीवन की यात्रा के बारे में कई पारिवारिक और निजी प्रसंगों का जिक्र किया जो किसी कलाकार की कला को ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। बॉलीवुड छोड़कर दक्षिण भारतीय फिल्मों में पिछले लगभग 12 वर्ष से सक्रिय आशीष ने बताया कि उनके पिता गोविन्द विद्यार्थी का जन्म 1912 में केरल में हुआ था। केरल में उन्होंने हिन्दी प्रचारिणी सभा के तहत हिन्दी सीखी और बचपन से स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की पत्रिका ‘मशाल’ के नियमित पाठक बने और उनसे प्रभावित होकर वर्ष 1935 में अपने नाम के आगे ‘विद्यार्थी’ उपनाम जोड़ा। उन्होंने बताया कि केरल से उनके पिता सीधे इलाहाबाद गए और वहां प्रेमचंद के संपर्क में आए। उसके बाद वह काशी पहुंचे और काशी विद्यापीठ से संस्कृत से ‘शास्त्री’ की उपाधि प्राप्त की। उसी दौरान वह साधु बन गए और कुछ ही दिनों के बाद कम्युनिस्ट बन गए। आशीष के पिता ने वर्ष 1947 तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के प्रथम महासचिव कामरेड पी सी जोशी के व्यक्तिगत सहायक के बतौर काम किया और इस दौरान कई बार उन्हें कोलकाता और मुंबई में भूमिगत भी रहना पड़ा। भाकपा के विभाजन के बाद उनके पिता दिल्ली आए और संगीत नाटक अकादमी की पहली महासचिव निर्मला जोशी के साथ मिलकर संगीत नाटक अकादमी को शुरू करने में अहम भूमिका निभाई। आशीष बताते हैं कि उनके पिता ने संगीत नाटक अकादमी में खत्म हो रहे कला कर्म को बढ़ाने और ताउम्र उनके दस्तावेजीकरण का काम किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता का मानना था कि इन कलाओं के लुप्तप्राय होते जाने का कारण यह था कि इस कला को जानने वालों के पास कमाई का कोई जरिया नहीं था। गोविन्द विद्यार्थी ने इन कलाओं को संरक्षित करने के लिए सरकार के साथ मिलकर तथा इन कलाओं के जानकार लोगों के साथ तालमेल करते हुए इनके प्रचार प्रसार के लिए स्कूल खुलवाए, ताकि यह चन्द लोगों के हाथों सिमटने के बजाय अधिक सर्वसुलभ हो और इस क्रम में कला फले फूले और उनका विस्तार हो। आशीष की मां रेवा विद्यार्थी भी कत्थक की प्रसिद्ध नृत्यांगना थीं जो पंडित अक्षन्न महाराज और पंडित शंभू महाराज की शिष्या थीं। आशीष बताते हैं कि उन्होंने अपने मां-बाप में बेमिसाल तालमेल और लाजवाब साझेदारी का बचपन से साक्षात्कार किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्यार से परिपूर्ण जिन्दगी में एक दूसरे के लिए ताउम्र एक सम्मान का भाव था और दोनों का पूरा जीवन कला की सेवा में बीता। आशीष कहते हैं कि दिल्ली में पढ़ाई लिखाई करने के बाद उन्होंने एनएसडी से वर्ष 1987 से 90 बैच में अभिनय की पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान वह ‘संभव’ नामक ग्रुप से जुड़े रहे और पढ़ाई के बाद उन्होंने एक साल तक टेलिविजन पर विनोद दुआ और माइक पांडे के साथ सहायक के बतौर काम किया और बाद में एन के शर्मा के थियेटर ग्रुप ‘एक्ट वन’ के साथ जुड़े रहने के बाद वर्ष 1992 में मुंबई आ गए। बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करने के बाद पिछले 12 वर्ष से वह दक्षिण भारतीय सिनेमा उद्योग से जुड़े हैं जहां वह तमिल, तेलुुगु और मलयालम की लगभग 200 फिल्में कर चुके हैं। वह जिन्दगी को एक सरल रेखा की तरह देखने के बजाय विभिन्न आयामों में देखना पसंद करते हैं।

Dark Saint Alaick
10-02-2013, 09:13 PM
वादी में बढ़ी बॉलीवुड की चहलकदमी

मुंबई। जम्मू और कश्मीर एक बार फिर से बॉलीवुड का मन मोहने लगा है। जैसे-जैसे शांति बहाल हो रही है फिल्मकार भी शूटिंग के लिए इधर का रुख करने लगे हैं। राज्य के पर्यटन मंत्री गुलाम अहमद मीर का कहना कि 1989 के बाद से राज्य में अशांति पैदा हो गई थी लेकिन बाद के दिनों में हिंसा के स्तर में कमी आई जिससे पर्यटन को फिर से सहारा मिला। मीर ने कहा कि कश्मीर में देशी और विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से अपनी भेंट में मैंने कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग के मुद्दे पर चर्चा की और इस सम्बंध में अगले महीने मुंबई में सभी पक्षों के साथ बातचीत होगी। पिछले महीने अभिनेता रणबीर कपूर और अदाकारा दीपिका पादुकोण ने स्की रिसार्ट के रूप में मशहूर गुलमर्ग में अपनी आगामी फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ की शूटिंग की। दिवंगत यश चोपड़ा सहित कई नामी गिरामी फिल्मकार पिछले साल कश्मीर आए। चोपड़ा ने तो फिल्म ‘जब तक है जान’ के कुछ दृश्यों की शूटिंग भी की थी। पर्यटन के क्षेत्र में कश्मीर को बढ़ावा देने के लिए मीर मुंबई में पर्यटन और कारोबार मेले में शिरकत करने गए थे। मंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। एडवेंचर टूरिज्म पर भी हमारी नजर है।

Dark Saint Alaick
10-02-2013, 09:17 PM
सेंसर बोर्ड ने दिया मर्डर-3 को यू-ए प्रमाण पत्र

मुंबई। ‘मर्डर’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘मर्डर-3’ को ‘यू ए’ प्रमाण पत्र मिल गया है। फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ट ने इस फिल्म में बोल्ड सीन से ज्यादा कहानी पर जोर दिया है। 2004 में आई मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने भूमिका निभाई थी। इसके बाद मर्डर 2 में इमरान का साथ दिया था जैकलीन फर्नांडीज ने। मर्डर और मर्डर 2 को कामुक दृश्यों की वजह से सेंसर बोर्ड द्वारा ‘ए’ सेर्टिफिकेट जारी किया गया था। विशेष भट्ट ने बताया कि मुझे लगता है कि बोल्ड विषय का मतलब सिर्फ कामुक दृश्य ही नहीं है। बोल्ड विषय का मतलब उसकी नाटकीयता और उसकी विषय वस्तु को लेकर है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष फिल्म में हम जो बना रहे हैं उस पर हम शर्मिंदा नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
10-02-2013, 10:22 PM
फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद पाने पहुंची महाकुंभ: एकता कपूर

नई दिल्ली। इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ के दौरान कल संगम में डुबकी लगा चुकी फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘एक थी डायन’ का प्रचार करने के लिए वहां नहीं आई थीं बल्कि इस फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने आई। एकता (37) ने अपनी इस डरावनी फिल्म की सफलता के लिए महाकुंभ में यज्ञ भी किया। उनके साथ अभिनेता इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी भी वहां गए थे। एकता ने इलाहाबाद से फोन पर बताया कि प्रचार (फिल्म का) गलत शब्द है। मैं फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने महाकुंभ गई न कि इसका प्रचार करने। मुझे लगता है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हर कोई इसी वजह से इसमें शामिल होता है इसलिए हम अलग कैसे हैं? मुझे लगता है कि कड़ी मेहनत के अलावा आशीर्वाद की भी जरूरत होती है। प्रशासन से इस बारे में स्पष्ट निर्देश है कि मेले में फिल्म के प्रचार की किसी भी गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब इरादे नेक हों तब समस्या नहीं होती है। हमने अधिकारियों के समक्ष अपना इरादा बहुत स्पष्ट कर दिया और हमें कोई परेशानी नहीं हुई। कुंभ मेले के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर एकता ने कहा कि यह जीवन के एक अनुभव जैसा है। मैं इससे पहले दो बार कुंभ मेले में आ चुकी हूं लेकिन यह मेरा पहला महाकुंभ है। ‘एक थी डायन’ में कोंकणा सेना शर्मा और कल्कि कोइचलीन भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन कानन अय्यर ने किया है और इसके सह निर्माता विशाल भारद्वाज हैं। यह 18 अपे्रल को रिलीज होगी।

rajnish manga
10-02-2013, 10:51 PM
सेंसर बोर्ड ने दिया मर्डर-3 को यू-ए प्रमाण पत्र

मुंबई। ‘मर्डर’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘मर्डर-3’ को ‘यू ए’ प्रमाण पत्र मिल गया है। फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ट ने इस फिल्म में बोल्ड सीन से ज्यादा कहानी पर जोर दिया है। 2004 में आई मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने भूमिका निभाई थी। इसके बाद मर्डर 2 में इमरान का साथ दिया था जैकलीन फर्नांडीज ने। मर्डर और मर्डर 2 को कामुक दृश्यों की वजह से सेंसर बोर्ड द्वारा ‘ए’ सेर्टिफिकेट जारी किया गया था। विशेष भट्ट ने बताया कि मुझे लगता है कि बोल्ड विषय का मतलब सिर्फ कामुक दृश्य ही नहीं है। बोल्ड विषय का मतलब उसकी नाटकीयता और उसकी विषय वस्तु को लेकर है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष फिल्म में हम जो बना रहे हैं उस पर हम शर्मिंदा नहीं हैं।

:bravo:

निर्देशक विशेष भट्ट के कथन का स्वागत किया जाना चाहिए. आम तौर पर देखा गया है कि सीक्वल फिल्मों में पुराने मसाले, लटके झटके और बोल्ड सीन दोहराए जाते हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए जरूरी माना जाता है. मर्डर 3 को UA सर्टिफिकेट कुछ अलग होने की ओर इशारा करता है.

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:46 PM
बिपाशा बसु ने की नवाजुद्दीन की प्रशंसा

मुंबई। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने सहकलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की प्रशंसा की है। बिपाशा बसु आने वाली सुपर नैचरल थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखने वाली हैं। बिपाशा ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘फिल्म के बारे में नवाज ने सबसे प्यारी बात मेरी और अपनी अनूठी केमिस्ट्री को लेकर जो कही वह यह है कि मैं नवाज से लंबी हूं। यह पर्दे पर उनकी उपस्थिति और उनका आत्मविश्वास ही है जो पर्दे पर नजर भी आता है...। और... नवाज इन सबमें जान डाल देते हैं।’ इस फिल्म को निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी एक मृत व्यक्ति की है जो अपनी बेटी को उसकी मां से अलग करना चाहता है। मृत व्यक्ति का किरदार नवाजुद्दीन निभा रहे हैं और मां का किरदार बिपाशा निभा रही हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 22 मार्च को रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:46 PM
टीवी कार्यक्रम ‘सरस्वतीचंद्र’ से वापसी को तैयार हैं मोनिका

मुंबई। अबू सलेम की पूर्व सहयोगी अभिनेत्री मोनिका बेदी का कहना है कि अपने अतीत को पीछे छोड़ अब वे संजय लीला भंसाली के पहले टीवी कार्यक्रम ‘सरस्वतीचंद्र’ से अपने कैरियर की नई शुरुआत करने को तैयार हैं। मोनिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर किसी के जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं होनी तय हैं जो उनके भाग्य में लिखी होती हैं। आप इनके बारे में कुछ नहीं कर सकते, आपको इनका सामना करना ही होता है और जीवन में मजबूती से आगे बढ़ना होता है। मुझे लगता है कि अतीत में जो कुछ भी आपके साथ हुआ ... आप उसे बदल नहीं सकते। आपको मजबूत होना ही पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे जो भी अनुभव हुए हैं, उनसे मैं और बुद्धिमान, बेहतर और मजबूत बनी हूं।’ 35 वर्षीय इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने छोटे से कैरियर में ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ जैसी फिल्मों में काम किया है जिसमें वे संजय दत्त, गोविंदा, अर्जुन रामपाल और अन्य के साथ काम कर चुकी हैं। वर्ष 2002 में उन्हें अंडवर्ल्ड डॉन के साथ पुर्तगाल में गिरफ्तार किया गया था और वर्ष 2005 में इन दोनों का प्रत्यर्पण हुआ था। कई माह जेल में बिताने के बाद मोनिका ने सबको चकित करते हुए रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पिछले संस्करण से वापसी की। मोनिका ने कहा, ‘कहीं न कहीं मुझे लगता है कि ‘बिग बॉस’ का प्रस्ताव मेरे लिए भगवान की तरफ से आया था और यही उस वक्त की सबसे अच्छी बात थी। जो मैं बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन न कर सकी वह मेरे लिए ‘बिग बॉस’ ने कर दिया।’ अब मोनिका छोटे पर्दे पर ‘सरस्वतीचंद्र’ से वापसी को तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:48 PM
माधुरी को फिर डांस के गुर सिखाएंगे बिरजू महाराज

नई दिल्ली। देवदास जैसी हिट फिल्म में माधुरी दीक्षित को प्रशिक्षित कर चुके कथक सम्राट बिरजू महाराज बॉलीवुड की दुनिया में दोबारा कदम रखने वाली इस अदाकारा को उसकी नई फिल्म के लिए एक बार फिर डांस के गुर सिखाएंगे। पद्मविभूषण बिरजू महाराज ने बताया कि माधुरी की नई फिल्म के सिलसिले में वह मुंबई जा रहे हैं। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म की शूटिंग महाराज के गृह क्षेत्र लखनऊ में होगी। महाराज ने बताया कि फिल्म के गाने के बीच में कथक के टुकड़े तिहाई डाले जाएंगे, जिनके बोल वह स्वयं बोलेंगे। इसका शुरुआती ढांचा तैयार होने के बाद उनकी माधुरी से मुलाकात होनी है।
माधुरी की नृत्यकला से प्रभावित :
महाराज का मानना है कि बॉलीवुड में इस समय माधुरी दीक्षित सबसे उम्दा डांसर हैं। उन्हीं के कारण वह इस फिल्म के लिए काम करने को सहर्ष तैयार हो गए। इससे पहले वह देवदास में माधुरी दीक्षित के साथ काम कर चुके हैं और उनकी नृत्यकला से खासे प्रभावित हैं।
कमल हासन की भी सराहना :
विवादास्पद फिल्म विश्वरूपम के लिए भी उन्होंने कमल हासन के साथ काम किया। इस फिल्म के लिए कथक के बोल उन्होंने लिखे थे, लेकिन उसमें आवाज कमल हासन की थी। महाराज का कहना था कि कमल हासन अच्छे डांसर और कलाकार हैं। वह मेहनती भी हैं। महाराज ने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने काम तो जरूर किया है, लेकिन फिल्म उन्हें पसंद नहीं आई, क्योंकि इसमें मारधाड़ और हिंसा बहुत ज्यादा है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:49 PM
भट्ट खेमे के साथ को वरदान मानती हैं सारा

मुंबई। ‘मर्डर 3’ फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लारेन बट खेमे के साथ को अपने लिए वरदान मानती हैं। सारा ने कहा कि मैं भट्ट कैम्प के साथ ज्यादा सहज महसूस करती हूं, एक साधारण फिल्म करना और किसी कैम्प का हिस्सा होना अलग बात है। ये लोग काफी संवेदनशील हैं। ये आपको एक इंसान और एक कलाकार मानते हैं। ये चीजें नवोदित कलाकार को प्रोत्साहित करती हैं। सारा की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘कजरारे’ का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया था। फिल्म का प्रदर्शन शुक्रवार को हुआ है और इसमें लॉरेन के साथ रणदीप हुड्डा और अदिति राव हैदरी ने भी अभिनय किया है। विशेष फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मुकेश भट्ट के बेटे विशेष भट्ट ने किया है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:50 PM
टी स्टॉल पर अजय और करीना

भोपाल। महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने ससुराल भोपाल में है। प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ की शूटिंग भोपाल के चिकलोद में है। बताया जा रहा है कि पहला सीन यहीं पर शूट किया जा रहा है, जिसमें करीना एक जर्नलिस्ट है और वह एक टी स्टॉल पर अजय का इंटरव्यू ले रही हैं। इस सीन को शूट करने में प्रकाश झा को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि करीना, अमिताभ और अजय को देखने के लिए भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था। फिल्म में करीना कपूर और अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। लोकपाल बिल से लेकर अन्ना हजारे के आंदोलन को आधार बनाकर तैयार की जा रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अन्ना की भूमिका निभा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:51 PM
फिल्मों में मौलिकता की जरूरत

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का मानना है कि आस्कर जैसे मंच पर सफलता के लिए भारत को अपनी मिट्टी की खुशबू वाली और अपने मुद्दों पर केंद्रित मौलिक फिल्में बनाने की जरूरत है। अनुपम की पहली फिल्म ‘सारांश’ को भारत की ओर से आस्कर के लिए भेजा गया था। बकौल अनुपम हमें गांधी बनाने और आठ आस्कर जीतने के लिए रिचर्ड एटनबरो की जरूरत थी। हालांकि बदलाव का दौर चल रहा है जहां हम परिवर्तन देखते हैं। 1.2 अरब लोगों को खुश करना मुश्किल है। मुझे आशा है कि हम ऐसा कर पाएंगे। ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ मेरी पहली अमेरिकी फिल्म है और इसे कई अवॉर्ड समारोंह में सम्मानित किया गया है। यह सफलता का बेहतरीन अहसास है और मैं बेहद खुश और गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। मैं इस फिल्म में व इसके कलाकारों के साथ काम कर संतोष महसूस कर रहा हूं। अनुपम इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ को मिली लोकप्रियता का आनंद ले रहे है जिसमें उन्होंने राबर्ट डी निरो और ब्रैडली कूपर जैसे सितारों के साथ काम किया। इस फिल्म में अनुपम ने पटेल नाम के एक मनोचिकित्सक की भूमिका की है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 12:33 AM
फिल्म ‘कांची’ से वापसी को बेताब शो मैन

मुंबई । हीरो, कर्मा, राम लखन, सौदागर और परदेस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले सुभाष घई फिल्म ‘कांची’ के जरिए एक बार फिर से बॉलीवुड में निर्देशक के रूप में नई पारी खेलने को तैयार है। वर्ष 2008 में सलमान खान अभिनीत फिल्म युवराज की असफलता के बाद बतौर निर्देशक सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी लेकिन बॉलीवुड का आकर्षण से अपने को अधिक समय तक दूर नहीं रख सके। राज कपूर के बाद इंडस्ट्री के दूसरे शो मैन के नाम से मशहूर सुभाष घई फिल्म कांची के जरिए एक बार फिर से बतौर निर्देशक धमाकेदार वापसी कर रहे है। सुभाष घई बताते है कि फिल्म किशना और युवराज की असफलता के बाद उन्हें यह सोचने पर विवश कर दिया था कि आखिर दोनों फिल्मों में क्या कमी रह गई थी। अपनी नई फिल्म को लेकर रोमांचित घई ने कहा कि फिल्म कांची एक पर्वतारोही लड़की की कहानी है जो एक खास मिशन को पूरा करने के लिए शहर का रुख करती है। फिल्म में कांची की टायटल भूमिका के लिए नई अभिनेत्री मिस्ठी निभा रही है। इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।