PDA

View Full Version : Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)


Pages : 1 2 3 [4] 5 6

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 12:33 AM
बेटी के बिना किसी घर में बरकत नहीं : रजा मुराद

भरतपुर। फिल्म कलाकार रजा मुराद ने देश में महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार एवं भ्रूण हत्याओं पर गहरा दु:ख जताते हुए कहा है कि समाज मे इन मामलों पर गहराई से विचार करने की जरूरत है। भरतपुर स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम में शरीक होने आए मुराद ने आज यहां यह बात कही। उन्होंने महिलाओं पर हो रहे जुल्मों को पशुवत व्यवहार बताते हुए कहा कि भ्रूण हत्या, गर्भपात आदि मामलों पर समाज को गहराई से विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाओं के प्रति जो कुंठित मानसिकता लोगों के दिलो दिमाग में घर करती जा रही है और अगर यह जारी रही तथा महिला बेटियों को जन्म नहीं देगी तो समाज एवं सृष्टि की वृद्धि रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटी के बिना किसी घर में बरकत संभव नहीं है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 12:33 AM
विद्या बालन और रणवीर को रेनाल्ट स्टार गिल्ड अवार्ड

मुंबई । उला ला गर्ल विद्या बालन ने फिल्म ‘कहानी’ मे दमदार अभिनय की बदौलत फिर अपनी सफलता की कहानी दोहराते हुए बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रेनाल्ट स्टार गिल्ड पुरस्कार जीत लिया जबकि ‘बर्फी’ फेम रणबीर कपूर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में नवाजे गए। मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में चमकते दमकते सेलीब्रिटी फिल्म एवं टेलीविजन कलाकारों की मौजूदगी और उनकी नयनाभिराम प्रस्तुतियों के बीच फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड आफ इंडिया और विजक्राफ्ट इंटरनेशनल इंटरटेनमेट ने वर्ष 2013 के लिए रेनाल्ट स्टार गिल्ड पुरस्कारों की घोषणा की। फिल्म ‘बर्फी’ और ‘विकी डोनर’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित विभिन्न श्रेणियों में सात पुरस्कार हासिल कर समकक्ष रहे। पहली बार किसी शो में होस्ट के रूप में शामिल अभिनेता सलमान खान कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज और लटके झटकों से दर्शकों और सेलिब्रिटिज को काफी रिझाया। सलमान का साथ उनकी फिल्म ‘दबंग’ और ‘दबंग टू’ की नायिका सोनाक्षी सिन्हा ने दिया। कार्यक्रम में अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना, कुणाल राय कपूर, जैक्लीन फर्नांडीस, रहेया चक्रवर्ती और साकिब सलीम ने भी अपने प्रदर्शन के जरिए दर्शकों पर जादू बिखेरा।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 12:34 AM
‘फरारी की सवारी’ के बाद संगीत आधारित फिल्म बनाएंगे राजेश
फिल्म की पटकथा लिखने में व्यस्त

मुंबई। पिछले साल ‘फरारी की सवारी’ के साथ फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरने वाले राजेश मापुस्कर अब एक संगीतमय फिल्म के लिए पटकथा लिख रहे हैं। मापुस्कर ने कहा कि मैं अपनी अगली फिल्म के लिए पटकथा लिख रहा हूं। यह संगीतमय फिल्म होगी। मैं इसे इस तरह बनाउंगा कि इसमें पुरानी के साथ आधुनिक चीजें भी हों। अभी मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता क्योंकि पटकथा पर काम चल रहा है।‘3 ईडियट्स’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी फिल्मों के लिए सहायक निर्देशक बतौर काम करने वाले मापुस्कर ने कहा कि मुझे संगीत से प्यार है। मुझे लगा कि उस दिशा में कुछ किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 12:35 AM
सशक्त महिला चरित्र को जीना है मेरी पसंद : माही गिल

नई दिल्ली। अभिनेत्री माही गिल आगामी फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ में एक खुर्राट, सत्ता के भूखे और महत्वाकांक्षी नेता के रूप में दर्शकों पर एक बार फिर से जादू करने की तैयारी में हैं। अभिनेत्री माही गिल को मार्च में रिलीज होने जा रही इस फिल्म से काफी उम्मीद है जिसमें उनकी भूमिका एक महत्वाकांक्षी और सत्तालोलुप राजनीतिज्ञ की है। उन्होंने कहा कि इस सशक्त महिला चरित्र को जीना उनके लिए एक विशेष अनुभव था। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया इससे पहले फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ बना चुके हैं जिसकी सफलता के बाद उन्होंने इसका सीक्वल बनाया है। माही ने कि हालांकि इस सीक्वल में मेरी भूमिका पहले के किरदार की निरंतरता है लेकिन इसमें मेरे किरदार को पहले के मुकाबले कहीं अधिक सत्ता के भूखे और पहले के मुकाबले कहीं अधिक खतरनाक रूप में दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने एक मजबूत और महत्वाकांक्षी महिला चरित्र का ताना बाना बुना है जिसकी शुरु आत आम इंसानों की तरह होती है लेकिन अपने आसपास की स्थितियों के प्रभाव में आकर वह बेहद खतरनाक रु ख अख्तियार कर लेती है। इसके अलावा माही ने तिग्मांशु की ही एक और फिल्म ‘बुलेट राजा’ में भी एक ‘आइटम नंबर’ किया है जो एक बेहद ग्लैमरस और मजेदार चरित्र है। इसके आइटम गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। फिल्म ‘बुलेट राजा’ के इस गाने के बारे में माही ने कहा कि वह आम तौर पर इस बात का ख्याल नहीं रखती कि वह कैसी दिखाई दे रही हैं, लेकिन फिल्म के चरित्र की मांग के अनुरूप मुझे पूरी साज सज्जा का ध्यान रखना था और मेरा किरदार कुछ इस तरह का है जो हर चीज को बारीकी और करीने से रखना पसंद करती है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:49 AM
वर्क आउट से कॉम्प्रोमाइज नहीं

नई दिल्ली। बॉलीवुड लाइफ ओके पर आने वाले शो ‘सावित्री’ में राहुकाल का किरदार निभा रहे कृप सूरी आजकल सेट पर ही वर्क आउट कर रहे हैं। सूरी का कहना है कि मैं हेल्दी माइंड और हेल्दी बॉडी पर यकीन करता हूं। मैं अपने वर्क आउट से कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करता। तो मुझे लगा कि शूट के बाद मैं जिम नहीं जा सकता, तो मैंने अपनी वेट एक्ससाइज सेट पर ही शुरू कर दी। यही नहीं, मैं सेट पर अपना खाना भी खुद ही बनाता हूं और काफी सारे फ्रूट्स भी खाता हूं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:37 PM
ऋषि कपूर बनेंगे डॉन दाऊद

मुंबई। करण जौहर की ताजा फिल्म में कॉलेज के डीन का रोल करने के बाद अब ऋषि कपूर ‘डी डे’ में दाऊद इब्राहिम के रोल में नजर आएंगे। यह वर्सेटाइल एक्टर अब दाऊद के सफेद शूज में सिनेमाई पुलिस को चकमा देगा। एजेंट विनोद में सैफ और एक था टाइगर में सलमान के बाद अब ‘डी डे’ में अर्जुन रामपाल रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे। अर्जुन ऋषि कपूर के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। अर्जुन कहते हैं मैंने इससे पहले उनके साथ कभी काम नहीं किया है। फाइनली मुझे यह मौका मिल गया है। ‘डी डे’ में एक और ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूंए वे हैंए इरफान खान। अब मुझे इसकी शूटिंग का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। ‘डी डे’ सितंबर में स्टार्ट होगी। इससे पहले अर्जुन रामपाल को कैरेक्टर में पूरी तरह से इन्वॉल्व होने के लिए कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:37 PM
एक्सक्लूसिव क्लब में अक्षय कुमार
अब तक दो हजार करोड़ की कमाई कर नया इतिहास रचा

मुंबई। बॉलीवुड के बदले ट्रेड में फिल्म स्टार जहां सौ करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए एक-दूसरे को टक्कर देने में लगे हैं वहीं इंडस्ट्री के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार सभी सुपर सितारों को पीछे छोड़ते हुए दो हजार करोड़ के एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो गए हैं। वर्ष 1990 मे प्रदर्शित फिल्म सौगंध से अपने सिने कॅरियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार ने अपने दो दशक से अधिक के सिने कॅरियर में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों ने अब तक दो हजार करोड़ से अधिक की कमाई कर टिकट खिड़की पर नया इतिहास रच दिया है।

ट्विटर पर कहा, शुक्रिया
अक्षय कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने चाहने वालों विशेषकर अपने फैन क्लब के लोगों को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि आप लोगों ने निस्वार्थ भावना से मुझे और मेरी फिल्मों को पसंद किया है। मैं सभी फैन्स का शुक्रिया कहना चाहता हूं। आज आप लोगों के कारण ही मुझे दो हजार करोड़ की टैग में शामिल होने का मौका मिला है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:38 PM
इरफान खान डाबर से चमकाएंगे दांत

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान जल्द ही डाबर के उत्पादों से दांत चमकाते दिखेंगे। इसके लिए उन्होंने डाबर इंडिया से करार किया है। दंतमंजन और तेल, साबुन जैसे त्वरित उपभोग बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने कहा है कि वह दातों की देखभाल के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी और इसके लिए उसने ‘डाबर सुपर बबूल साल्ट पावर टूथपेस्ट’ पेश किया है, जिसका प्रचार-प्रसार मशहूर अभिनेता इरफान खान करेंगे। खान का यह विज्ञापन जल्द ही टीवी, प्रिंट और मल्टीमीडिया में विज्ञापनों में दिखाई देगा।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:07 AM
विक्रम भट्ट की अगली ‘1920’ में प्राची देसाई बनेंगी राजकुमारी

मुंबई। विक्रम भट्ट की डरावनी फिल्मों की श्रृंखला ‘1920’ की तीसरी कड़ी में प्राची देसाई एक राजकुमारी का किरदार निभाएंगी। टीवी से फिल्मों में आने वाली प्राची ‘रॉक आन’, ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुंबई’ और ‘बोल बच्चन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। प्राची का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जोखिम उठाने से परहेज नहीं किया है। प्राची ने बताया, ‘मैं विक्रम भट्ट की ‘1920’ में काम कर रही हूं। यह एक डरावनी फिल्म है लेकिन मैं इसमें सफेद कपड़ों, रंगीन लेंसों और डरावने मेकअप में नहीं नजर आउंगी। इस फिल्म में मैं एक राजकुमारी की भूमिका निभा रही हूं। इस फिल्म में मेरे कई रूप देखने को मिलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म 1920 पर आधारित है और हम लंदन में शूटिंग करेंगे। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है इसलिए इसके लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। नए-नए प्रयोग करना मुझे अच्छा लगता है।’ एएसए बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में टीनू सुरेश देसाई पहली बार निर्देशन करेंगे। इस फिल्म के अगले साल प्रदर्शित होने की संभावना है। प्राची के अनुसार, अलग-अलग तरह की चीजें करते रहना एक अच्छा अनुभव देता है। वह कहती हैं, ‘मैंने अपनी जिंदगी को कभी खुद को जोखित से बचाकर रखते हुए नहीं जिया। मेरी पहली फिल्म भी जोखिम वाली थी। जब मेरे निर्देशक अभिषेक कपूर ने मुझे फोन किया तो मैं काफी हैरान हुई थी। हम सभी नए थे, हम सभी ने जोखिम लिया और यह हमारे काम आया। जब तक फिल्म और किरदार अच्छा है तब तक मुझे नहीं लगता कि कोई चीज मुझे रोक सकती है।’ प्राची ने कहा, 1920 अपने आप में एक सफल श्रृंखला है, इसलिए कुछ दबाव तो भाग तीन में होने की वजह से हम पर भी है। लोगों ने मुझे डरावनी फिल्म में नहीं देखा है। अलग-अलग चीजें करते रहना अपने आप में एक अच्छा अनुभव है।’ वर्ष 2008 में आई ‘1920’ विक्रम भट्ट द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म की कहानी वर्ष 1920 में एक दंपति के साथ होने वाली घटनाओं के इर्द गिर्द घूमती है जो एक भूतिया घर में रह रहे हैं। इसमें नए कलाकार रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म आलोचकों द्वारा सराही गई थी और व्यवसायिक रूप से भी काफी सफल रही थी। इस फिल्म की अगली कड़ी वर्ष 2012 में आई जिसका नाम था-‘1920 : ईविल रिटर्न्स’। इस फिल्म का लेखन तो विक्रम भट्ट ने ही किया था लेकिन निर्देशन भूषण पटेल ने किया था। इस फिल्म में आफताब शिवदासानी और टिया बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि यह फिल्म पहली कड़ी जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाई थी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:23 AM
‘जौली एलएलबी’ अनोखी लेकिन मजेदार फिल्म है: बोमन ईरानी

नई दिल्ली। आगामी फिल्म ‘जौली एलएलबी’ में अनैतिक काम करने वाले एक वकील की भूमिका निभा रहे अभिनेता बोमन ईरानी का कहना है कि यह फिल्म देश की न्यायपालिका के अनोखे सच को दिखाती है और यह हैरानी के साथ हास परिहास से भरी है। बोमन ने एक साक्षात्कार में कहा कि जो आप देखेंगे, वह बहुत अनोखा लेकिन सहज रूप से व्यंग्यपूर्ण और हास परिहास से भरा होगा। यह बहुत वास्तविक फिल्म है लेकिन वास्तविकता आपको हंसाती है। फिल्म का विषय गंभीर है लेकिन जब आप देखते हैं कि अदालती कक्ष में क्या सब होता है, तो आपको आश्चर्य होता है कि वहां न्याय कैसे मिलता होगा। आप हैरान हो जाएंगे और फिल्म में यही गुदगुदाने वाला है। ‘फंस गये रे ओबामा’ फिल्म से निर्देशन की दुनिया में पदार्पण करने वाले निर्देशक सुभाष कपूर ने अदालतों में होने वाली रोज की कार्यवाही की पृष्ठभूमि में यह फिल्म बनाई है। बोमन ने कहा कि यह फिल्म इस संबंध में लोगों के नजरिये को बदल देगी कि अदालत के अंदर क्या होता है। सुभाष कपूर एक पत्रकार थे और इस तरह के मामले कवर किया करते थे। 53 वर्षीय अभिनेता और अरशद वारसी ने भी इस फिल्म में वकील की भूमिका निभाई है। बोमन देश के एक शीर्ष वकील बने हैं जबकि अरशद एक नये वकील की भूमिका में है जो इस शक्तिशाली वकील के खिलाफ केस लड़ने की हिम्मत जुटाते हैं। बोमन ने कहा कि मेरा किरदार नीति के विरूद्ध चलने वाला, शक्तिशाली और तेजतर्रार है। उसे लगता है कि जो वह चाहता है उसे वह कर सकता है। अरशद का किरदार मेरे खिलाफ खड़ा होता है। यह चौथी बार है जब बोमन और अरशद एक साथ फिल्म में दिखाई देंगे। इससे पहले ये दोनों कलाकार दो बार मुन्नाभाई फिल्मों और एक बार ‘हम तुम और घोस्ट’ में दिख चुके हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:30 PM
सिनेमा अब भी साहित्य पर निर्भर है : शबाना आजमी

नई दिल्ली। जानी मानी अदाकारा शबाना आजमी ने आज यहां कहा कि सिनेमा अब भी साहित्य पर निर्भर है और इस दृश्य माध्यम में बहुत कुछ साहित्य से लिया जाता है। ‘साहित्य और अन्य कलाएं’ विषयक संगोष्ठी में शबाना ने कहा, ‘सिनेमा अब भी साहित्य पर निर्भर है और सिनेमा बहुत कुछ साहित्य से लेता है, तभी तो सलमान रूश्दी की रचना ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ पर फिल्म बनती है।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि सिनेमा दृश्य माध्यम है, जो कई दफा साहित्य से अधिक सशक्त हो जाता है। साहित्य पर बनने वाली फिल्मों के बारे में लोग अपनी अलग धारणा बना लेते हैं और मुख्यधारा का हिन्दी सिनेमा बहुत अलग है। दार्शनिक अंदाज में उन्होंने कहा, ‘यह नहीं होता कि मैं एक किताब पढ़ती हूं और उससे तुरंत प्रभावित हो जाती हूं, लेकिन यह जरूर होता है कि आपकी मिट्टी गीली हो जाती है और उसमें अंकुर फूटने लगते हैं।’ फिल्मों में महिला चरित्रों के बारे में उन्होंने कहा कि समानान्तर सिनेमा का महिला चरित्र बेहद सशक्त होता था। 80 के दशक से लेकर 21वीं सदी तक फिल्मों के महिला चरित्र में कई तरह के बदलाव आए। उन्होंने कहा कि इस वक्त फिल्मों में आइटम नंबर बढ गये हैं और महिला चरित्र में काफी गिरावट आई है, लेकिन आज के दिन समाज में जो कुछ हो रहा है, उस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। महिला की सकारात्मक छवि बेहद जरूरी है। फिल्म निर्देशक और लेखक संजय छैल ने कहा कि साहित्य में किसी वर्णन को पढना पाठक को अलग तरह का अनुभव देता है, लेकिन सिनेमा में इस तरह का वर्णन कुछेक शॉट में बयान कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि फिल्मेंं एक तरह से भागती हुई कहानी होती है। साहित्यकार द्वारा लिखी गई कहानी को फिल्मों के रूप में ढाला नहीं जा सकता और कई दफा फिल्मकार कहानी किस तरह अपने माध्यम में ढाला जाये इसे समझ नहीं पाते हैं। ‘मान गए मुगल ए आजम’ के निर्देशक ने कहा कि मुख्य रूप से दो तरह की कहानी होती है। पहली लेखक के द्वारा पाठक के लिए लिखी गई कहानी और किस्सागोई के लिए रची गई कहानी, जिससे श्रोता की रूचि अंत तक बनी रहती है। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड के फिल्मकार अल्फे्रड हिचकॉक के शब्दों में कहा जाये तो 24 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से फिल्मकार अपनी बात कह देता है, जबकि लिखित रचनाओं में इस बीच में पाठक को सोचने का वक्त मिल जाता है। छैल ने कहा कि यह सोचना कि कोई साहित्यकार फिल्म के माध्यम से अपनी कहानी लिखेगा, यह थोड़ा अटपटा लगता है। यदि कोई फिल्मकार चाहे तो उसे दृश्य माध्यम के हिसाब से ढाल सकता है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:49 PM
अनुराग कश्यप ने बिग बी के घर में की ‘बॉम्बे टॉकीज’ की शूटिंग

मुंबई। अनुराग कश्यप अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ के एक हिस्से की शूटिंग अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर ‘प्रतीक्षा’ में कर रहे हैं। इस फिल्म में चार कहानियां हैं जिनपर चार शॉर्ट फिल्में बन रही हैं और चार अलग-अलग निर्देशक - अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करन जौहर इनका निर्देशन कर रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब 70 वर्षीय अभिनेता के घर पर किसी फिल्म की शूटिंग होगी। अनुराग कश्यप ने जब बिग बी से कहा कि उनकी कहानी उनके एक ऐसे जबरदस्त प्रशंसक के बारे में है जो अपनी मां की अपने हाथों से बने मुरब्बे अमिताभ को खिलाने की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए इलाहाबाद से यात्रा कर बच्चन के घर आता है, तो बच्चन ने उन्हें शूटिंग की मंजूरी दे दी। कश्यप अमिताभ के बंगले को पर्दे पर दिखाने को लेकर बहुत उत्सुक थे। फिल्म की निर्माता आशी दुआ ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन के घर पर शूटिंग करना पटकथा का मुख्य हिस्सा है। हम इसकी मंजूरी देने के लिए उनके आभारी है। ऐसा पहली बार होगा जब उनका बंगला पर्दे पर दिखेगा।’ ‘बॉम्बे टॉकीज’ तीन मई को रिलीज होगी। यह भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनायी जा रही है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:49 PM
अपनी पहली रोमांटिक फिल्म ‘वेद’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं निर्देशक ओनिर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्मकार ओनिर अपनी पहली रोमांटिक फिल्म ‘वेद’ के निर्देशन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘हेमलेट’ पर आधारित है। ओनिर ने कहा कि मैं ‘वेद’ को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह मुख्यधारा की फिल्म है। यह एक प्रेम कहानी है और हेमलेट पर आधारित है। ‘वेद’ मेरी पहली प्रेम कहानी होगी। हमने पटकथा पूरी कर ली है और मार्च तक कलाकारों का चयन कर लिए जाने की संंभावना है। हमने कुछ कलाकारों से संपर्क किया है लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। अभिनेता संजय सूरी फिल्म के सह निर्माता हैं। वह ओनिर की फिल्म ‘आई एम’ के भी सह निर्माता थे। 43 वर्षीय ओनिर की पहली फिल्म ‘माई ब्रदर, निखिल’ को समीक्षकों ने काफी सराहा था। यह फिल्म एड्स की बीमारी और समलैंगिक संबंधों पर आधारित थी। इसके बाद ओनिर ने ‘बस एक पल’ और ‘सॉरी भाई’ जैसी आॅफ बीट फिल्मों का निर्देशन किया। ओनिर का कहना है कि फिल्म जगत के विकास के लिए मुख्य धारा की फिल्में और आॅफ बीट फिल्में दोनों जरूरी हैं। युवा दर्शकों की वजह से हर तरह की फिल्मों को बॉक्स आॅफिस पर मौका मिल रहा है। ओनिर ने कहा, ‘हर तरह की फिल्में बननी चाहिए। ब्लॉकबस्टर और सौ करोड़ कमाने वाली फिल्में बननी चाहिए। मुझे लगता है कि गैर मुख्य धारा की फिल्मों की सराहना से लोगों के लिए कोई प्रतिस्पर्धा पैदा नहीं होती।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:50 PM
बडे बजट से नहीं, बल्कि बड़े आइडिया से बनती हैं बड़ी फिल्में : जॉन अब्राहम

इंदौर। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम का मानना है कि बड़ी फिल्में बड़े आइडिया से बनती हैं और फिल्मो की कामयाबी के लिए इनके निर्माण में अनाप-शनाप खर्च की कोई जरूरत नहीं है। मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में जॉन ने कहा, ‘मैं एक अभिनेता और निर्माता के रूप में मानता हूं कि बड़े आइडिया से बड़ी फिल्में बनती हैं, न कि बड़े बजट से। बड़ी फिल्में बनाने के लिये निर्माताओं को अनाप-शनाप पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।’ इन दिनों 40 वर्षीय अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘आई, मी और मैं’ के प्रचार में मसरूफ है। यह बॉलीवुड शाहकार एक मार्च को बड़े परदे पर उतरने वाला है। इसमें चित्रांगदा सिंह और प्राची देसाई सरीखी फिल्म अभिनेत्रियां जॉन की जोड़ीदार के रूप में नजर आयेंगी। ‘आई, मी और मैं’ में अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित प्राची ने कहा, ‘यह मेरे करियर की अब तक की बेहतरीन फिल्म है। मैंने इस फिल्म की नायिका के रूप में अपनी असली उम्र को जिया है। काश, यह मेरे करियर की पहली फिल्म होती।’ उन्होंने बताया, ‘मुझे इस फिल्म में जॉन के साथ अभिनय करते वक्त बहुत मजा आया। उन्होंने सह अभिनेता के रूप में मेरे काम को बेहद आसान कर दिया।’

rajnish manga
22-02-2013, 08:32 PM
बडे बजट से नहीं, बल्कि बड़े आइडिया से बनती हैं बड़ी फिल्में : जॉन अब्राहम
इंदौर। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम का मानना है कि बड़ी फिल्में बड़े आइडिया से बनती हैं और फिल्मो की कामयाबी के लिए इनके निर्माण में अनाप-शनाप खर्च की कोई जरूरत नहीं है। मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में जॉन ने कहा, ‘मैं एक अभिनेता और निर्माता के रूप में मानता हूं कि बड़े आइडिया से बड़ी फिल्में बनती हैं, न कि बड़े बजट से। बड़ी फिल्में बनाने के लिये निर्माताओं को अनाप-शनाप पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।’....

जॉन अब्राहम की बात में ईमानदारी की झलक दिखाई देती है. हम ये मानते हैं कि इस प्रकार की सोच रखने वाले निर्माताओं के कारण बॉलीवुड का स्वरुप अधिक बदलने वाला नहीं है. यह उद्योग करोड़ों अरबों की बात करता है, मुनाफ़ा इसमें पैसा लगाने वालों को चलाता है. जिनको कला का ए,बी,सी,डी नहीं आता वो लोग मुनाफ़ा कमाने के लिए फार्मूलाबद्ध फ़िल्में नहीं बनायेंगे तो क्या करेंगे? दूसरे, अभिनेता और अभिनेत्रियों को भी श्रेणियों में बांटा जाता है, जैसा कलाकार वैसी बोली. सौ करोड़ की फिल्म ऐसे तो नहीं बन जाती.
मैं एक दो फिल्मों का ज़िक्र करना चाहता हूँ. इनमे से एक फिल्म थी - गुज़ारिश. यह फिल्म हर एंगल से एक बढ़िया फिल्म थी. अभिनय, निर्देशन, कहानी, पटकथा, रोमांच, डायलाग, संगीत यानी हर पहलू से यह एक उत्कृष्ट कृति थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका क्या हश्र हुआ (हालांकि इसमें बड़े कलाकारों ने अपनी भूमिका से भरपूर न्याय किया था). कमी थी तो फ़िल्मी मसालों की. इसी प्रकार दूसरी फिल्म प्रख्यात थियेटर कलाकार पंकज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'मौसम' थी जो बावजूद अपने कलात्मक गुणों के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गयी. पुराने समय में झाँक कर देखें तो गुरु दत्त की फ़िल्में 'प्यासा' और 'कागज़ के फूल, जिन्हें अभिनय और निर्देशन का प्रशिक्षण देने वाले विद्यालयों के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाता है, बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गयीं.
इसका यह मतलब नहीं कि सत्यजित राय, ॠत्विक घटक, मणि कौल, श्याम बेनेगल, व्ही. शांताराम, अडूर गोपालाकृष्णन और अरविन्दन आदि की भूमिका किसी से कम है. और यह भी सच है कि कॉमर्शियल सिनेमा के साथ कलात्मक, या जो कभी समानांतर सिनेमा भी कहा जाता था, में भी समय समय पर साहसिक प्रयोग होते रहे हैं. यह प्रयोग अधिकतर कम बजट की फिल्मों के ज़रिये ही किये गए. जॉन अब्राहम के कथन का स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि वे भी मुख्यधारा के सिनेमा की उपज हैं और कम बजट की अच्छी फिल्मे बनाने के हामी हैं. उनके इस कथन का कितना असर होता है और वह खुद इसमें कहाँ तक योगदान कर पायेंगे, यह आने वाले दो-तीन वर्षों में सामने आ जायेगा.

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:12 AM
मुनाफा कमाना के लिये बनाये जाते हैं ‘रीमेक’: अली जाफर

मुंबई। पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जाफर का कहना है कि सिनेमा जगत में मूल विचारों की कमी के वक्त मुनाफा कमाने के लिये पहले बन चुकी फिल्मों का ‘रीमेक’ बनाया जाता है, हालांकि अली यह भी मानते हैं कि यहां कई नवीन विषयों पर आधारित फिल्में भी बन रही हैं। ‘चश्मे बद्दूर’ फिल्म के रीमेक में अभिनय करने वाले 32 वर्षीय अली ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘कुछ हद तक यह सच है कि फिल्म जगत में अभी मूल विचारों की कमी है। लेकिन फिल्म निर्माण का व्यवसायिक मॉडल एक कहानी को आज के मुताबिक ढाल कर पेश करना है। सिनेमा एक व्यवसाय है। इसका लक्ष्य मुनाफा कमाना है।’ अली ने यह भी कहा हिंदी सिनेमा में व्यवसायिक पक्ष और मौलिक पक्ष साथ-साथ मौजूद हैं। ‘चश्मे बद्दूर का निर्देशन डेविड धवन ने किया है और यह वर्ष 1981 में बनी इसी नाम की फिल्म का रीमेक है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:15 AM
संजय दत्त मेरे पहले सुपरस्टार : विद्या

मुंबई। राजेश खन्ना को भले ही वॉलीबुड का पहला सुपरस्टार माना जाता हो, लेकिन द डर्टी पिक्चर, इश्किया, पा और कहानी जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के जरिये दर्शकों के दिलो मे खास पहचान बना चुकी अभिनेत्री विद्या बालन के लिए संजय दत्त पहले सुपरस्टार हैं । हाल ही एक फैशन पत्रकिा के नये संस्करण की लांचिग पार्टी पर पहुंची विद्या ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं और संजय दत्त का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने उनकी फिल्म घनचक्कर में एक कैमियो किया है। उन्होंने कहा कि संजय दत्त मेरे लिये पहले सुपरस्टार हैं। विद्या वर्ष 2005 में प्रदर्शित अपनी पहली फिल्म परिणीता को याद करते हुये कहती है कि फिल्म में संजय दत्त के साथ काम करते समय मैं काफी नर्वस थी। इस दौरान संजय ने मेरी बहुत मदद की और इसे मैं कभी भूल नहीं सकती। घनचक्कर एक कॉमेडी फिल्म है। यूटीवी के बैनर तले बनी और राजकुमार गुप्ता निर्देशित फिल्म घनचक्कर में विद्या के साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 21 जून को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:19 AM
'नवरंग' का रीमेक बनाएंगे रेमो

मुंबई। भारत की पहली थ्रीडी डांसिंग फिल्म एबीएसीडी की सफतला से उत्साहित कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा ने व्ही. शांताराम की क्लासिकल फिल्म 'नवरंग' का रिमेक बनाने का निश्चय किया है। व्ही शांताराम की क्लासिकल फिल्म नवरंग वर्ष 1959 मे प्रदर्शित हुई थी। सी.रामचंद्र के संगीत निर्देशन में भरत व्यास रचित गीत आधा है चंद्रमा, तू छुपी है कहां और अरे जा रे नटखट श्रोताओं के बीच काफी मकबूल हुये थे। वहीं फिल्म में संध्या और महिपाल ने अपने नृत्य कौशल से फिल्म को देश की चुनिंदा क्लासिकल फिल्मों की श्रेणी में ला खड़ा किया था। डांस इंडिया डांस के कई सीजन में जज रह चुके रेमो ने कहा कि एबीसीडी को मिले रिसपांस से वे उत्साहित होकर फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी में लग गये हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुझे फिल्म 'नवरंग' के राइट्स मिलते हैं, तो मैं अवश्य इसका रीमेक बना सकता हूं। साठ के दशक में बनी 'नवरंग' एक नृत्य प्रधान फिल्म थी और संभवत: फिल्म में नृत्य के समावेश से प्रभावित होकर रेमो ने 'नवरंग' का रीमेक बनाने का निश्चय किया है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:32 AM
ख्वाहिश, राज और मर्डर जैसी फिल्म करना चाहती है आलिया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25107&stc=1&d=1361565154

मुंबई। अपनी पहली ही फिल्म स्टूडेट ऑफ़ द ईयर से करोड़ों युवा दिलों की धड़कन बनी आलिया भट्ट रोमांटिक फिल्म करने की बजाय राज, मर्डर जैसी हॉरर और थ्रिलर फ़िल्में करने की ख्वाहिश रखती है। महेश भट्ट की पुत्री और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि रोमांटिक फिल्मों की बजाय हॉरर और थ्रिलर फिल्मों में अभिनय करना काफी कठिन होता है, क्योंकि इस दौरान आपके चेहरे पर हमेशा डर का भाव दिखाना होता है, जो आसान नहीं है। बावजूद इसके वह इसे चुनौती के रूप में देखती है और यदि उसे राज और मर्डर के आगामी संस्करण में काम करने का मौका मिलता है तो वह इनमें अभिनय करने के लिये तैयार है। आलिया ने मर्डर 3 से बतौर निर्देशक करियर की शुरूआत करने वाले अपने भाई विशेष भट्ट की जमकर तारीफ करते हुये कहा कि उसे अपने भाई पर गर्व है। मैंने उनकी फिल्म दर्शकों के बीच बैठकर देखी थी। इन दिनों आलिया अपनी नई फिल्म 2 स्टेट्स में व्यस्त है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:36 AM
इरफान खान से कॉमेडी करवाना चाहते हैं समीर शर्मा

मुंबई। फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ के निर्देशक समीर शर्मा एक कॉमेडी फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि इस फिल्म में इरफान खान लोगों को गुदगुदाते हुए नजर आएं। शर्मा ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘मैं दो पटकथाएं लिख रहा हूं। एक का नाम है ‘जुगलबंदी’ और दूसरी फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका नाम ‘जगीरा वाया सिलोमास्को’। दूसरी फिल्म में किरदार का नाम ‘जगीरा’ है और ‘सिलोमास्को’ पंजाब की एक जगह का नाम है।’ शर्मा ने कहा कि वे ‘जगीरा वाया सिलोमास्को’ में इरफान खान को मुख्य भूमिका में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इरफान खान को इस फिल्म में लेना चाहता हूं। वह मेरी पसंदीदा कलाकारों की सूची में हैं। मैंने अभी तक उन्हें कहानी नहीं सुनाई है। एक बार मैं कहानी पूरी कर लूं तो उन्हें सुनाउंगा।’ शर्मा ने अपने निर्देशन कॅरियर की शुरूआत अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित ‘लव शव ते चिकन खुराना’ से की थी। कुणाल कपूर और हुमा कुरैशी फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में थे और फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई की थी। शर्मा ने कहा, ‘लव शव ते चिकन खुराना के बाद से निर्माताओं की ओर से मिल रही अच्छी प्रतिक्रियाएं काफी सुखद हैं।’ शर्मा ने कहा कि इस साल वे इन दोनों में से किसी एक फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:37 AM
नायिका की भूमिका निभाना चाहती हूं : अदिति राव हैदरी

मुंबई। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि बॉलीवुड में पैर जमाने की अपनी कोशिशों के दौरान उन्होंने अपनी पूर्व की असफलताओं से सीखा है और अब वे सभी तरह के अनुभव लेना चाहती हैं और इसलिए वे पर्दे पर मुख्य किरदार ही निभाना चाहती हैं। अदिति ने कहा, ‘चाहे यह दस मिनट की भूमिका हो या आधे घंटे की भूमिका, मुझे लगता है कि आपको उसे उतने ही जोश, प्यार और मेहनत से निभानी चाहिए जितना कि आप निभा सकते हैं। जब आप नायिका होती हैं तो आपको पर्दे पर एक पूरा जीवन जीने का मौका मिलता है और इसलिए मैं नायिका ही बनना चाहती हूं। लेकिन जब आप सहायक भूमिका में होते हैं तो आपको जीवन का केवल एक पक्ष ही जीने को मिलता है।’ अभिनेत्री अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव की बहन लगती हैं लेकिन उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री एक कठिन जगह है जहां आपको संघर्ष करना लाजिमी है। अदिति की पहली फिल्म ‘दिल्ली 6’ थी लेकिन उन्हें उनकी अगली फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ की भूमिका से पहचान मिली। अदिति ने कहा, ‘फिल्म नगरी बहुत ही कठिन जगह है। मैं यहां दिल्ली से आई थी और यहां किसी को नहीं जानती थी। इसलिए मेरे लिए सबकुछ अच्छा ही है और एक अभिनेत्री बनकर मैं बहुत खुश हूं।’ अदिति का कहना है कि किसी अभिनेता से संपर्क सिर्फ आपकी ओर ध्यान आकर्षित करने का काम करता है। अदिति ने इम्तियाज अली कि फिल्म ‘रॉकस्टार’, गोल्डी बहल की ‘लंदन पेरिस न्यूयार्क’ और भट्ट कैंप की ‘मर्डर 3’ में अलग अलग भूमिकाएं निभाईं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:40 AM
दिल्ली का दर्द बयां करेगी ‘निर्भया’
सौमित्र चटर्जी अपनी फिल्म में दिखाएंगे वीभत्स दिल्ली कांड

कोलकाता। सौमित्र चटर्जी और कुछ नए कलाकारों द्वारा अभिनीत आगामी बंगाली फिल्म की कहानी बीते साल दिसंबर माह में दिल्ली की लड़की के साथ हुए वीभत्स दुष्कर्म, हत्या प्रकरण और उसके बाद उपजे रोष पर आधारित होगी। फिल्म के निर्देशक मिलन भौमिक ने इस फिल्म का नाम ‘निर्भया’ रखा है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दुष्कर्म की घटना को केंद्र में रखने के बजाय इस घटना के खिलाफ सड़कों पर हुए विरोध प्रदर्शनों को प्रमुखता से दिखाएगी। मिलन ने बताया कि मैंने दिल्ली की इस बहादुर लड़की के जाने के बाद पूरे होश-हवास में यह फिल्म बनाई है। यह लड़की हमारी बहन, बेटी या दोस्त कोई भी हो सकती थी। इस घटना के बाद काफी विरोध प्रदर्शन, रैलियां और धरने हुए, लेकिन मेरा सवाल यह है कि क्या ये विरोध-प्रदर्शन वाकई उन सैंकड़ों-हजारों लड़कियों की जिंदगी में कोई बदलाव लाते हैं, जो कि रोजाना सड़कों से गुजरती हैं?
मीडिया का रखा नाम दिया :
जब उनसे इस फिल्म के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया ने लड़की की पहचान गुप्त रखने के लिए उसे ‘निर्भया’ नाम दिया था इसलिए फिल्म का नाम यही रखा गया है। सैमित्रा इस फिल्म में मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा आज के समाज में बहुत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं अभी अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।
दर्दनाक घटना से पैसे नहीं चाहते बनाना :
भौमिक अपनी इस फिल्म की शूटिंग को 40 दिनों में पूरा कर लेना चाहते हैं, लेकिन वे इस बात से साफ इन्कार करते हैं कि वे इस मसले पर फिल्म बनाकर दरअसल एक दर्दनाक घटना से पैसे बनाना चाह रहे हैं। वह कहते हैं कि एक इंसान होने के नाते, हम सभी इस घटना से बेहद दुखी थे। इस घटना ने हम सभी को अंदर तक हिला दिया था। एक फिल्मकार होने के नाते मुझे लगता है कि मुझे मेरे विचारों को पर्दे पर लाना चाहिए। सौमित्रा के अलावा बादशाह मोइत्रा भी इस फिल्म में हैं। वे एक ईमानदार पुलिसवाले की भूमिका में हैं और श्रीलेखा मित्रा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। इनके अलावा राज, आम्रपाली और मेघाली कुछ नए चेहरे इस फिल्म में हैं। राज पीड़िता के दोस्त की भूमिका में है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:41 AM
अब आइटम नंबर करेगी सनी लियोन

मुंबई। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बाद इन्टरनेशनल पोर्न स्टॉर अभिनेत्री सनी लियोन भी संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूट आउट एट बडाला’ में एक आइटम नंबर करने जा रही हैं। पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म-2’ से फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रखने वाली सनी लियोन ‘शूट आउट एट बडाला’ में अहमद खान के नृत्य निर्देशन मे आइटम नंबर करती नजर आएंगी। फिल्म में घाघरा चोली पहने वह एक आइटम नंबर करने जा रही हैं। इस आइटम नंबर की ख़ास बात यह है कि गाने में सनी का साथ एक दो नहीं, बल्कि पूरे 50 पुरुष डांसर देंगे। नृत्य निर्देशक अहमद खान ने बताया कि सनी को फिल्म में आइटम नंबर कराने का आइडिया निर्देशक संजय गुप्ता का था। उन्होंने कहा कि मैं संजय के इस आइडिया से बेहद प्रभावित हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सन्नी के आइटम नंबर को को दर्शक पसंद करेंगे। शूट आउट एट बडाला में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी और सोनु सूद की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म संभवत एक मई को प्रदर्शित होगी। इसमें पूर्व मिस वर्ल्ड और देसी गर्ल प्रियका चोपड़ा ने भी पहली बार आइटम नंबर करने के लिए हामी भरी थी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:42 AM
1920 के तीसरे संस्करण में प्राची देसाई

मुंबई। अभिनेत्री प्राची देसाई विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920’ के तीसरे संस्करण मे राजकुमारी का किरदार निभाने जा रही हैं। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का रुख करने वाली प्राची देसाई ने ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई और बोल बच्चन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 1920 के तीसरे संस्करण में प्राची राजकुमारी के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत करती नजर आएगी। प्राची ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में जोखिम उठाने से कभी परहेज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह के किरदार को कभी नहीं निभाया है। मैं इस हॉरर फिल्म में काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं। फिल्म का निर्देशन टीनु सुरेश देसाई कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:44 AM
संवेदनहीनता से ग्रस्त हैं मीडिया और सिनेमा : जावेद

भोपाल। मशहूर फिल्मी शख्सियत जावेद अख्तर ने कहा है कि आज का मीडिया और सिनेमा देश के आम आदमी की समस्याओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशीलता से ग्रस्त है। कल शाम यहां एक कार्यक्रम में अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि इस असंवेदनशीलता का राजनीति और अन्य क्षेत्रों पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ा है। जावेद ने कहा कि जब वह फिल्म क्षेत्र में आए तब से लेकर अब तक हिन्दी सिनेमा में बहुत बदलाव आ चुका है। उन्होंने कहा कि जब वह मुंबई में आये थे तब उनसे यह कहा जाता था कि वह ऐसी कहानियां लिखें जो देश के छोटे शहरों में अच्छे से चलें और सफल हो जाएं। फिल्मी शख्सियत ने कहा कि अब मल्टीप्लेक्स का दौर आ गया है और अगर एक फिल्म इनमें केवल एक सप्ताह भी चल जाए तो उसको हर तौर पर सफल मान लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कारण अब फिल्म बनाने वाले लोग देश की उस 75 प्रतिशत आबादी की चिंता नहीं करते हैं जो छोटे शहरों या कस्बों में रहती है। जावेद अख्तर ने कहा कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले नायक में भी समय के साथ बहुत ज्यादा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि बहुत पहले फिल्म का नायक एक साधारण शिक्षक, वकील या रिक्शा चलाने वाला भी होता था, लेकिन अब का नायक एक बहुत आलीशान मकान में रहता है और उसने कभी भी देश के किसी भी छोटे शहर को देखा ही नहीं है। जावेद ने कहा कि एक समय था जब हिन्दी फिल्में अपने गानों के लिए जानी जाती थीं क्योंकि वे पटकथा का हिस्सा होती थीं। फिल्मी शख्सियत ने कहा कि उस समय गानों के फिल्मांकन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता था और यह बात बिमल राय, राज कपूर, गुरुदत्त और विजय आनंद जैसे लोगों का काम देखकर पता चलती है। जावेद ने कहा कि 80 के दशक बाद फिल्मों के स्तर में भारी गिरावट आयी और उस वक्त ‘सरकाय ले खटिया’ जैसे भोंडे गीत भी प्रचलित हो गए। उन्होंने कहा कि इस दौर में ऐसा भी हुआ कि रमेश सिप्पी और यश चोपड़ा जैसे अच्छे फिल्मकार हाशिए पर चले गए। फिल्मी शख्सियत ने कहा कि इन सबके बावजूद वह देश के भविष्य के प्रति बहुत ज्यादा आशावान हैं। जावेद ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले साल दिसंबर में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद जो युवा दिल्ली की कड़कती सर्दी में विरोध के लिए निकले थे वे किसी राजनीतिक दल से प्रेरित या संबंधित नहीं थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:44 AM
भारतीय शास्त्रीय संगीत का मैं ‘पथप्रदर्शक’ नहीं हूं : जाकिर हुसैन

मुंबई। वह बेशक अपने समय के बेहतरीन फनकार हैं, लेकिन तबला वादक जाकिर हुसैन को खुद को भारतीय शास्त्रीय संगीत के ‘पथप्रदर्शक’ के तौर पर देखा जाना पसंद नहीं है। हुसैन ने कहा, ‘जहां तक भारतीय संगीत का संबंध है, मैं खुद को इसका पथप्रदर्शक कहलाना पसंद नहीं करता। मीडिया ही ऐसा मानता है जैसे एक जमाने में पंडित रविशंकर भारतीय शास्त्रीय संगीत का चेहरा थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस वक्त भारत में कई और बढिया सितार वादक थे, लेकिन हर कोई सिर्फ उनकी बात करता था और पंडित निखिल बनर्जी या उस्ताद अली अनवर खां जैसे अन्य सितार वादकों के बारे में नहीं।’ संगीत जाकिर की रगों में दौड़ता है क्योंकि उनके पिता अल्ला रक्खा खां भी एक महान तबला वादक थे। जाकिर मात्र 12 साल की उम्र से कार्यक्रम पेश कर रहे हैं। मुंबई में स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढाई करने के बाद वह 1970 में अमेरिका चले गए और इस तरह उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर का आरंभ हुआ। 61 वर्षीय इस महान कलाकार ने कहा, ‘उसी तरह से अब लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि आसपास इतने ही अच्छे और तबला वादक भी हैं। मैं खुद को झंडाबरदार या उसके जैसा कुछ और नहीं कहूगा। मैं सिर्फ उन लोगों में से एक हूं, जो कला के साधक हैं, शायद औरों से कुछ ज्यादा।’

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 03:06 PM
फिल्मों में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग: जरीना

फरीदाबाद। अभिनेत्री जरीना वहाब ने यहां कहा कि फिल्मी दुनिया में अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के लोग है। जरीना ने कहा कि संसार में वह व्यक्ति ही कामयाब होता है, जो मेहनत और हिम्मत से आगे बढता। इसलिए सकारात्मक सोच रखकर अच्छा कार्य करना चाहिए। जरीना आज नहरपार असाना रोड स्थित लिंग्याज यूनिवर्सिटी बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंची थी। इस मौके पर सवाददाताओं को जरीना ने बताया कि हाल ही में उनकी जिला गाजियाबाद फिल्म प्रदर्शित हुई है, जिसमें उनका छोटा रोल है। इसके अलावा आने वाली फिल्म हिम्मतवाला में वह अजय देवगन की मां का रोल निभा रही है। उन्होंने बताया कि फिल्म दुनिया में उन्हें बहुत सम्मान एवं शोहरत दी है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 04:20 PM
‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ के निर्देशक बने निर्माता

मुंबई। ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ के निर्देशक के रूप में मशहूर संजय खंडूरी अपनी आने वाली दो फिल्मों में निर्देशन तो करेंगे ही, साथ ही वे फिल्म निर्माता की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। 33 वर्षीय खंडूरी ने लेखक और निर्देशक के तौर पर फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। उनकी अगली फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ में मल्लिका शेरावत और विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिकाओं में थे। खंडूरी ने बताया, ‘मैं दो कहानियों पर काम कर रहा हूं। मैं इन फिल्मों का निर्माण भी करूंगा। मुझे लगता है कि एक निर्माता के तौर पर मैं रचनात्मक क्षेत्र में काम कर सकूंगा।’ वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ फिल्म में नेहा धूपिया और अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म ऐसे दो लोगों के बारे में है, जिनकी आखिरी लोकल ट्रेन छूट जाती है और ट्रेन छूटने से उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। इस फिल्म को इसके नई विषय वस्तु और पटकथा के लिए दर्शकों और आलोचकों द्वारा बहुत सराहा गया था, जबकि हाल ही में प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ को बॉक्स आॅफिस पर कोई ज्यादा सफलता नहीं मिली। खंडूरी ने कहा, ‘मेरी पहली फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ का विषय यह था कि जब एक आदमी और यौनकर्मी महिला एक दूसरे के साथ भूल से फंस जाते हैं, तो उनके साथ क्या होता है। दूसरी फिल्म भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बारे में थी। मैं हमेशा से अलग किस्म की कहानियों पर काम करता रहा हूं और इस बार भी यह कुछ अलग ही है।’ अपनी आगामी दो फिल्मों के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि सिनेमा को मनोरंजक होना चाहिए, लेकिन साथ ही उसमें कोई संदेश भी होना चाहिए। मैं यही कह सकता हूं कि जिन दो फिल्मों पर मैं काम कर रहा हूं वे बेहद मनोरंजक हैं। ये नयी हैं। हम इन फिल्मों पर इसी साल से काम शुरू कर देंगे।’

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:44 PM
वीना ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25217&stc=1&d=1361990666

मुंबई। पाकिस्तान की विवादस्पद हॉट अभिनेत्री वीना मलिक ने एक मिनट में 137 किस से नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 26 फरवरी को वीना के जन्मदिन के मौके उनके प्रशंसकों ने एक मिनट में 137 किस लेकर एक नया रिकॉर्ड वीना के नाम कर दिया। इससे पहले हाथों पर सबसे ज्यादा किस करने का रिकॉर्ड बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के नाम था। सलमान खान को उनके प्रशंसकों ने एक मिनट में 108 बार हाथों पर किस देकर उनका नाम गिनीज विश्व रिकॉर्ड में शामिल कर दिया था और अब ये रिकॉर्ड वीना मलिक के नाम पर दर्ज हो गया है। वीना मलिक की आने वाली फिल्म ‘दि सिटी दैट नेवर स्लीप्स’ के हीरो हंट के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के दौरान आए 41 प्रतिभागियों ने मिलकर वीना मलिक के हाथों पर 137 बार किस किया। वीना मलिक ने मीडिया को बतायाकि बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसमें मैंने रिकॉर्ड बनाए हैं। मैं पहली पाकिस्तानी महिला थी जिसने पहली बार ट्विटर पर दुनिया भर में ट्रेंड किया। इससे पहले रियेलिटी शो ‘वीना का स्वंयवर’ में भाग लेने के लिए कुल 75000 अर्जियां आई थीं। अपने इस रिकॉर्ड के बारे में वीना मलिक ने कहा कि मैं तो सलमान खान से बहुत आगे निकल चुकी हूं। मुझे 137 किस मिले हैं।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:48 PM
भोजपुरी अंदाज में मुग्धा करेंगी आइटम डांस

मुंबई। आइटम डांस करने की होड़ में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे भी शामिल हो गई और वह जल्द ही ‘साहेब बीबी और गैगस्टर रिटर्न’ में एक आइटम डांस करती नजर आएंगी। तिग्माशु धूलिया की फिल्म साहेब बीबी और गैगस्टर में मुग्धा अपने कॅरियर का पहला आइटम डांस करने जा रही हैं। फिल्म के एक गाने ‘मीडिया से कह दूं क्या मैं खुले आम रे...’ में भोजपुरी अंदाज में मुग्धा दर्शकों को रिझाते नजर आएंगी। मुग्धा ने कहा कि जब उन्हें इस आइटम के लिए कहा गया तब वह गोआ में थी। आफर सुनते ही मैने हां कर दिया, क्योकि मैं तिग्मांशु के साथ काम करने का अवसर खोना नहीं चाहती थी। साहिब बीबी और गैगस्टर रिटर्न वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘साहिब बीबी और गैगस्टर’ की सीक्वल है। फिल्म मे इरफान खान, जिमी शेरगिल, सोहा अली खान, राज बब्बर और माही गिल की प्रमुख भूमिका निभाई।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:50 PM
अनुराग की ‘थ्रिलर’ में अमिताभ

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25218&stc=1&d=1361991041

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ उनकी अनाम फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। जीवन के 70 बसंत देख चुके अमिताभ बच्चन इस ‘थ्रिलर फिल्म’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जिसकी शूटिंग अगले साल के प्रारंभ में शुरू होगी। बिग बी ने कहा कि मैं अनुराग के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं। वह एक ऐसे निर्देशक हैं जो अपनी तरह के सिनेमा पर विश्वास करते हैं और हमें अपने साथ आने के लिए मजबूर करते हैं। मुझे इस फिल्म की मुख्य कहानी बता दी गई है और इसकी शूटिंग की मैं बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा हूं।
‘बांबे टॉकी’ में थे साथ :
इससे पहले फिल्मी दुनिया के इन दोनों ही धुरंधरों ने लघु फिल्म ‘बांबे टॉकी’ में साथ काम किया था। कश्यप ने कहा कि मैं बहुत रोमांचित हूं। हरेक की तरह मैं भी मिस्टर बच्चन का हमेशा से प्रशंसक रहा हूं। हालांकि मैं लंबे समय से उनके साथ फिल्म बनाना चाहता था फिर भी मैं यह पक्का करना चाहता था कि ऐसी भूमिका दी जाए जो उन्होंने पहले कभी नहीं की हो। लघु फिल्म में साथ काम करते हुए मुझे इस फिल्म का विचार आया जिस पर हमने बात की और वह सहमत हो गए।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:51 PM
बांग्ला फिल्म में जैकी श्रॉफ

कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ इस वक्त एक बांग्ला फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, यह उनकी चौथी बांग्ला फिल्म होगी। जैकी का कहना है कि वे इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म भूमि अधिग्रहण जैसे ज्वलंतत मुद्दे पर आधारित है। 56 वर्षीय अभिनेता ‘स्वभूमि’ नाम की इस फिल्म में एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे। अभिनेता ने कहा कि उन्हें वर्ष 2007 में बंगाल के भूमि आंदोलन के बारे में पता है। शूटिंग स्थल पर अभिनेता ने कहा कि मैंने सिंगूर में हुए भूमि आंदोलन के बारे में सुना है जब यह आंदोलन वर्ष 2007 में काफी उग्र हो गया था। ‘स्वभूमि’ महाश्वेता देवी के उपन्यास ‘अधोबा’ पर आधारित है और इसका निर्देशन उज्ज्वल चटर्जी कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा यह फिल्म उन्हें उस वक्त सिंगूर में हुए भूमि विवाद की याद दिलाती है, हालांकि अभिनेता ने इस मुद्दे पर ज्यादा कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनेता नहीं हूं। श्रॉफ ने कहा कि वे इस फिल्म को करने के लिए इसलिए राजी हुए, क्योंकि जो पटकथा उन्हें दिखाई गई थी वह ‘वास्तविक जीवन’ पर आधारित थी और निर्देशक भी मेरे साथ काम करना चाहते थे इसलिए मैंने इस फिल्म के लिए हामी भरी।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:53 PM
सिंघम फेम अजय देवगन असली सिंह से लड़ते नजर आएंगे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25219&stc=1&d=1361991176

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में असली सिंघम यानी सिंह के साथ दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। निर्देशक साजिद खान ने बताया कि इसमें अजय देवगन की शेर के साथ पांच मिनट की लड़ाई का दृश्य फिल्माया गया है। जिन्होंने इस लड़ाई के लिए मारीशस में विशेष प्रशिक्षण लिया है। साजिद ने बताया कि उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है और बच्चे भी जानवर से लगाव रखते हैं। फिल्म में अजय और शेर की बीच लड़ाई का सीन बच्चों को बेहद पसंद आएगा। फिल्म में अजय देवगन के साथ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना नायिका की भूमिका में है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:54 PM
लैकमे फैशन वीक में शिरकत करेंगी करीना कपूर

मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर लैकमे फैशन वीक में कैटवॉक करती नजर आएंगी। मुंबई में आयोजित होने वाला यह फैशन वीक 22 मार्च से शुरू होगा। फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में डिजायनर नम्रता जोशीपुरा के शो में करीना शो स्टॉपर बनेंगी। पिछले साल भी करीना ने कलोल दत्ता, पंकज और निधि के शो में शिरकत की थी। डिजायनर नम्रता ने कहा कि वह करीना के आने से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैं फिनाले के लिए उत्साहित हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपना कलेक्शन दिखाने का मौका मिलेगा जो पारंपरिक और आधुनिक दोनों को मिश्रण होगा। लैकमें फैशन वीक समर-रिजोर्ट 2013 22 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होगा जिसमें 87 डिजायनर अपना कलेक्शन पेश करेंगे।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:33 AM
उभरती अभिनेत्री के साथ बलात्कार

मुंबई। फिल्म का फायनेंसर बताने वाले 23 वर्षीय स्पॉट बॉय ने एक उभरती अभिनेत्री को बड़े बैनर तले काम दिलाने का वादा कर लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। नए मुंबई के वासी की रहवासी 22 वर्षीय पीड़िता फिल्मों में पिछले माह काम की तलाश कर रही थी और उसी दौरान पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के मोतीलाल नगर स्टूडियो के बहार उसकी मुलाकात मुस्तफा अली खान से हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता फिल्म में काम करना चाहती थी और इसके लिए मुस्तफा ने उसे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी, लेकिन इसके बावजूद जब लड़की को फिल्म में काम मौका नहीं मिला, तो उसने पिछले सप्ताहांत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:33 AM
अपनी फिल्म में ग्रामीण भारत की झलक दिखाना चाहता हूं : विक्रम

मुंबई। फैशन डिजाइनर विक्रम फड़नीस अपनी पहली फिल्म को निर्देशित करने जा रहे हैं और विक्रम का कहना है कि इस फिल्म में लोगों को ग्रामीण भारत की झलक दिखेगी। मुंबई के इस डिजाइनर ने इसके लिए ग्रीष्मकालीन लैक्मे फैशन वीक के दौरान ‘स्वदेश’ नाम से अपनी नॉन ग्लैमरस पोशाकों के संग्रह दिखाने का निर्णय किया है। ‘स्वदेश’ नाम के पोशाकों का यह संग्रह ग्रामीण भारत से प्रेरित है। ग्रीष्मकालीन लैक्मे फैशन वीक मुंबई में 22 मार्च से आरंभ होगा। विक्रम ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने एक फिल्म निर्देशित करने की योजना बनाई है। उम्मीद है कि इसकी शूटिंग मैं इसी साल शुरू कर दूंगा। इस वक्त मैं ‘स्वदेश’ को लेकर व्यस्त हूं।’ विक्रम ने कहा कि वे अपनी फिल्म में ग्रामीण भारत की झलक दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके लिए मैं कई गांवों में जाकर घूमा हूं और मुझे लगता है मैंने जो कुछ भी देखा है उसे मैं अपनी फिल्म के जरिए दिखाना चाहता हूं।’ जब उनसे यह पूछा गया कि क्या यह फिल्म फैशन जगत पर आधारित होगी तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई विचार मेरे पास नहीं था। अभी इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता ।’ विक्रम ने इसके लिए स्वदेश फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। स्वदेश फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्था है जो फैशन शो के जरिए ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए काम करती है। ग्रामीण जीवन के बारे सूचनाएं एकत्रित करने के लिए ही वे कई गांवों का भ्रमण कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 11:37 PM
सोनू निगम की मां का देहांत

मुंबई। जाने माने बॉलीवुड गायक सोनू निगम की मां शोभा निगम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सूत्रों ने आज बताया कि सोनू की 63 वर्षीय मां ने मुंबई के अंधेरी स्थित अपने निवास पर कल रात एक बजकर 45 मिनट पर अपनी आखिरी सांसें लीं। उनका अंतिम संस्कार आज विले पार्ले के पवन हंस शवगृह में सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर संपन्न हुआ। अभिनेता मनोज वाजपेयी, संगीतकार साजिद वाजिद, ललित पंडित, शंकर महादेवन और बॉलीवुड की अन्य कई हस्तियां सोनू की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं ।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:25 AM
कॉमेडी फिल्मों में अभिनय करना चाहती हैं माधुरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25254&stc=1&d=1362277459

मुंबई। अपने लाजवाब अभिनय और नृत्यकला से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित अब सिनेप्रेमियों को हंसाना चाहती हैं। हिंदी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री ने कहा कि वह हर तरह की भूमिका निभाना चाहती हैं और एक निश्चित तरह के किरदार निभा कर खुद को सीमित नहीं करना चाहतीं। माधुरी की ‘गुलाब गैंग’ और ‘डेढ इश्किया’ फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्मों में वह गंभीर भूमिकाएं निभा रही हैं इसीलिए अब वह एक हल्की फुल्की कामेडी फिल्म करना चाहती हैं। माधुरी ने यहां कहा ‘मैं फिल्मों में हर तरह की भूमिका निभाना चाहती हूं। मैं कामेडी करना चाहती हूं। मैं विविधतापूर्ण किरदार निभाना चाहती हूं लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुझे कैसी फिल्मों के प्रस्ताव आते है और उनमें से मैं किन में काम करना पसंद करती हूं।’ उन्होंने अपने करियर के बारे में कहा ‘ऐसा नहीं है कि मैंने स्वयं को कुछ निश्चित भूमिकाओं और फिल्मों तक सीमित कर दिया है। मैं टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ कर रही हूं जो जल्द की टी वी पर प्रसारित होने वाला है और मेरी आनलाइन नृत्य अकादमी भी है।’ माधुरी सौमिक सेन के निर्देशन वाली फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में माधुरी जूही चावला, माही गिल, और शिल्पा शुक्ला के साथ दिखाई देंगी। निर्माता अनुभव सिन्हा की इस फिल्म के जरिए सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले महिलाओं के एक गिरोह की कहानी बताई गई है। करीब 45 बरस की हो चुकी माधुरी ने कहा ‘गुलाब गैंग करने में बहुत मजा आया। मेरी भूमिका बहुत दमदार है।’ इसके अलावा माधुरी 2010 में प्रसारित फिल्म ‘इश्किया’ की सीक्वल ‘डेढ इश्किया’ में दिखाई देंगी। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में वह जाने माने अभिनेताओं नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ काम करेंगी। पांच बार फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुकी माधुरी ने कहा ‘हमने डेढ इश्किया की शूटिंग अभी शुरू नहीं की है। इसकी शूटिंग दो चार दिनों में शुरू हो जाएगी। नसीरजी और अरशद बेहतरीन कलाकार हैं और उनके साथ काम करना अच्छा अनुभव होगा। नसीर जी के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’ माधुरी वर्ष 2007 में यशराज की ‘आजा नच लै’ में नजर आई थीं। छह साल के अंतराल के बाद वह दोबारा पर्दे पर अपनी अभिनय कला का जादू बिखेरेंगी। करीब 100 करोड़ रुपए के कारोबार के आधार पर फिल्मों की सफलता आंकने के बारे में पूछे जाने पर माधुरी ने कहा ‘यदि फिल्म अच्छी है तो वह अच्छा कारोबार करेगी।’

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:27 AM
'हिम्मतवाला' में पांच अभिनेत्रियों के साथ थिरकेंगे अजय

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सिंघम अजय देवगन हिम्मतवाला में पांच अभिनेत्रियों के साथ आइटम नंबर पर थिरकते नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने फिल्म की चर्चा करते हुए कहा कि अजय पर एक आइटम नंबर 'धोखा धोखा' फिल्माया गया है, जिसमे वह भोजपुरी, बांग्ला, गुजराती, मराठी और पंजाबी की जानी मानी अभिनेत्रियों के साथ नृत्य करते नजर आएंगे। इस आइटम नंबर को बप्पी लाहिरी, सुनिधि चौहान और ममता शर्मा ने अपनी आवाज दी है। निर्देशक ने बताया कि इस आइटम नंबर में अजय भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री रिंकू घोष, बांग्ला अभिनेत्री शयंती घोष, गुजराती अभिनेत्री मोना थीबा, मराठी अभिनेत्री अमृता खानबिलकर और पंजाबी अभिनेत्री सुरबीन चावला के साथ देशी ठुमकों पर नृत्य करते नजर आएंगे। इस गीत का नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य ने किया है। फिल्म संभवत: 29 मार्च को प्रदर्शित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:28 AM
एक बार फिर फिल्मों का रूख करने में ऐतराज नहीं जाकिर हुसैन को

मुंबई। तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का कहना है कि यदि उनके पास अच्छे प्रस्ताव आते हैं तो उन्हें फिर से फिल्मों में काम करने में कोई ऐतराज नहीं है। हुसैन पिछली बार हिंदी फिल्म ‘साज’ (1998) में दिखे थे जिसके निर्माता और निर्देशक साई परांजपे थे। इस फिल्म में अरुणा ईरानी और शबाना आजमी ने भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ (1983) में भी काम किया था, जिसका निर्देशन जेम्स आइवरी ने किया था। यह अंग्रेजी फिल्म ब्रिटेन और अमेरिका में प्रदर्शित हुई थी। हुसैन ने प्कहा, ‘मैंने खुद को कभी भी एक अभिनेता के तौर पर पेश नहीं किया, लेकिन यदि मेरे जीवन में ऐसा कोई प्रस्ताव आया और मेरे पास समय रहा तो मैंपे इसे किया। लेकिन मुझे पता है कि मैं एक अभिनेता की तुलना में बेहतर तबला वादक हूं। इसलिए मैं तबला वादन को ही ज्यादा प्राथमिकता दूंगा।’ 61 वर्षीय फनकार ने कहा, ‘लेकिन यदि लोग मुझ पर विश्वास दिखाते हैं, उन्हें लगता है कि मैं अभिनय कर सकता हूं और मेरे पास पर्याप्त समय रहा तो मैं ऐसे प्रस्ताव पर जरूर गौर करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक संगीतकार के रूप में मैं बहुत खुश हूं, जहां मैं महान संगीतकारों से सीखता हूं।’

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:28 AM
एक बार फिर फिल्मों का रूख करने में ऐतराज नहीं जाकिर हुसैन को

मुंबई। तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का कहना है कि यदि उनके पास अच्छे प्रस्ताव आते हैं तो उन्हें फिर से फिल्मों में काम करने में कोई ऐतराज नहीं है। हुसैन पिछली बार हिंदी फिल्म ‘साज’ (1998) में दिखे थे। इस फिल्म में अरुणा ईरानी और शबाना आजमी ने भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ (1983) में भी काम किया था, जिसका निर्देशन जेम्स आइवरी ने किया था। यह अंग्रेजी फिल्म ब्रिटेन और अमेरिका में प्रदर्शित हुई थी। हुसैन ने प्कहा, ‘मैंने खुद को कभी भी एक अभिनेता के तौर पर पेश नहीं किया, लेकिन यदि मेरे जीवन में ऐसा कोई प्रस्ताव आया और मेरे पास समय रहा तो मैंपे इसे किया। लेकिन मुझे पता है कि मैं एक अभिनेता की तुलना में बेहतर तबला वादक हूं। इसलिए मैं तबला वादन को ही ज्यादा प्राथमिकता दूंगा।’ 61 वर्षीय फनकार ने कहा, ‘लेकिन यदि लोग मुझ पर विश्वास दिखाते हैं, उन्हें लगता है कि मैं अभिनय कर सकता हूं और मेरे पास पर्याप्त समय रहा तो मैं ऐसे प्रस्ताव पर जरूर गौर करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक संगीतकार के रूप में मैं बहुत खुश हूं, जहां मैं महान संगीतकारों से सीखता हूं।’

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:29 AM
रुपहले पर्दे पर फिर से फिर से चलेगा मुन्ना भाई का जादू

मुंबई। विधु विनोद चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस सीरीज के तीसरे संस्करण का निर्देशन इस बार सुभाष कपूर करने जा रहे हैं। मुन्ना भाई संजय दत्त और सर्किट अरशद वारसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस वर्ष 2003 मे प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का दूसरा संस्करण लगे रहो मुन्ना भाई 2006 में बनाया गया था। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था, जबकि इसके तीसरे संस्करण मुन्ना भाई चले दिल्ली का निर्देशन इस बार सुभाष कपूर करेंगे। सुभाष कपूर ने कहा कि हां, मैं मुन्ना भाई सीरीज के तीसरे संस्करण का निर्देशन कर रहा हू और इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि मैं अभी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी के प्रचार में व्यस्त हूं, जैसे ही फिल्म प्रदर्शित हो जाएगी, मैं मुन्ना भाई चले दिल्ली पर काम शुरू कर दूंगा। सुभाष कपूर इससे पूर्व 'फंस गये रे ओबामा' जैसी हास्य फिल्में बना चुके हैं।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:31 AM
दर्शकों को डराएगा तुलसी, पार्वती और एकता का कॉकटेल

मुंबई। छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर, एकता कपूर के मेगा सीरियल एक थी नायिका में दर्शकों को डराती नजर आएंगी। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रहे हॉरर धारावाहिक एक थी नायिका में आठ अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी। इस धारावाहिक मे सांक्षी तंवर राजस्थानी महिला, जबकि स्मृति ईरानी एक गुजराती महिला का किरदार निभा रही हैं। साक्षी तंवर ने एकता कपूर के धारावाहिक कहानी घर घर की में मुख्य किरदार पार्वती, जबकि स्मृति ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी के किरदार के जरिए दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। साक्षी तंवर ने कहा कि मैं और स्मृति काफी अरसे के बाद एक साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस धारावाहिक में काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं। इस धारावाहिक में मेरा किरदार पॉजीटिव होगा या निगेटिव इसके लिए आपको इंतजार करना होगा। एक थी नायिका में साक्षी और स्मृति के अलावा छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री आमना शरीफ, मौली गांगुली, श्वेता तिवारी, कृतिका कामरा, पूजा गौड़ और अंकिता लोखंडे भी अभिनय करती नजर आएंगी। मनोरंजक चैनल लाइफ ओके पर यह सीरियल 8 मार्च से प्रसारित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:33 AM
अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहता हूं : अमिताभ

भोपाल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं, ताकि वह परिणाम की परवाह किए बगैर बिना किसी डर के अपनी बात रख सकें। अमिताभ ने अपने ट्विटर अकांउट पर पोस्ट किया, ‘मैं अगले जन्म में निश्चित रूप से पत्रकार बनना चाहता हूं, ताकि मैं अंजाम की परवाह न करते हुए बिना किसी डर के अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकूं।’ सत्तर वर्षीय अमिताभ प्रकाश झा की राजनीतिक थ्रिलर ‘सत्याग्रह - डेमोक्रेसी अंडर फायर’ के लिए भोपाल में शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रकाश झा जिस तेजी से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह आश्चर्यजनक है लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपने काम के बारे में अच्छी तरह जानते हैं।’ अमिताभ के अलावा फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:34 AM
आईटी नोटिस को चुनौती देने उच्च न्यायालय पहुंचे करण जौहर

मुंबई। आयकर विभाग के जारी एक नोटिस के खिलाफ फिल्मकार करण जौहर ने बंबई उच्च न्यायालय की शरण ली है । विभाग का दावा है कि 2006 - 07 में उनकी फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ से कमाए गए दो करोड़ रूपये का खुलासा नहीं किया गया । अपनी याचिका में जौहर ने कहा कि सर्किल 31 के सहायक आयकर आयुक्त ने आयकर अधिनियम की धारा 148 के तहत 2006 - 07 वर्ष का आकलन फिर से खोलने के लिए उन्हें 20 मार्च 2012 को नोटिस जारी किया । इस धारा के तहत अधिकारी को अगर लगे कि कुछ आय की जानकारी नहीं दी गई है तो उसे आकलन फिर से खोलने की शक्ति होती है । अधिकारी के हवाले से नोटिस में कहा गया, ‘मेरे पास इसे मानने की वजह है कि दो करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई का आकलन नहीं हुआ।’ जौहर ने कहा कि उन्होंने उस आकलन साल (2006-07) में 14.73 करोड़ रूपये की कमाई घोषित की थी जिसमें उस फिल्म का लाभ भी शामिल था। हालांकि आयकर विभाग ने दावा किया कि उसके आकलन के मुताबिक फिलम की 70.1 करोड़ रूपये की कमाई हुई जबकि इसके निर्माण में कुल खर्च 57.44 करोड़ रूपये का आया। विभाग ने आरोप लगाया कि जौहर ने फिल्म निर्माण में आई लागत का पूरा ब्यौरा नहीं दिया। जौहर ने उच्च न्यायालय से आयकर विभाग की नोटिस को अवैध बताते हुए खारिज करने की गुहार लगाई और कहा कि इसे जारी करने वाले आयकर अधिकारी के पास यह मामने की कोई वजह नहीं थी कि उन्होंने (जौहर) जानकारी छिपाई थी।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 06:35 AM
मुश्किल था मान्या सुर्वे का किरदार निभाना : जॉन

नई दिल्ली। बालीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके लिए ‘शूटआउट एट वडाला’ में गैंगस्टर मान्या सुर्वे का किरदार निभाना काफी मुश्किल था। चालीस वर्षीय जॉन ने कहा कि उनकी टीम ने मान्या का किरदार समझने और उस दौर की जानकारी हासिल करने के लिए एक जाने माने क्राइम रिपोर्टर की मदद ली जिन्होंने करीब दो दशकों तक मुंबई माफिया को कवर किया है। अभिनेता और निर्माता जॉन ने कहा, ‘मान्या अब जीवित नहीं है। यह मुंबई में मुठभेड़ का पहला मामला था। मान्या का किरदार बहुत दिलचस्प है। वह महाराष्ट्र का एक सामान्य लड़का था जो इंजीनियर बनना चाहता था, लेकिन वह अंडरवर्ल्ड की दलदल में फंस गया। हमारे पास मान्या की कुछ फोटो हैं। हमने इस किरदार को समझने के लिए एक जाने माने पत्रकार की भी मदद ली। इस फिल्म के निर्माण के लिए निर्देशक संजय गुप्ता ने काफी शोध किया है।’ जॉन आगामी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ ‘रॉकस्टार’ स्टारर नरगिस फाकरी भी काम कर रही हैं। जॉन ने कहा, ‘एक अभिनेता के तौर पर मैं अब परिपक्व हो गया हूं। मैंने फिल्मों में विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। मैं ‘रेस 2’, ‘आई मी और मैं’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ में एक समय पर अलग-अलग तीन तरह की भूमिकाएं निभा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मद्रास कैफे एक बडी फिल्म है औैर इसकी शूटिंग लंदन, सिंगापुर, कुआलालम्पुर, कोलंबो से लेकर कोच्चि और दिल्ली जैसी आठ जगहों पर हुई है। मैं फिल्म में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं।’

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 10:51 PM
अब बना ‘संपूर्ण संगीतकार’

हैदराबाद। संगीत की दुनिया में करीब छह दशक बिता चुके प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का कहना है कि अब वह खुद को एक ‘संपूर्ण संगीतकार’ समझते हैं। अपने चाहने वालों के बीच ‘सरोद सम्राट’ के नाम से मशहूर उस्ताद अमजद अली अपने पिता उस्ताद हाफिज अली खान की इस बात का स्मरण किया कि ‘किसी को संपूर्ण संगीतकार बनना होता है।’ वरिष्ठ सरोद वादक ने कहा कि उनके पिता की कही गयी यही बात उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उस्ताद ने कहा कि दरअसल मैं अकेला ऐसा संगीतकार हूं जिसने अपनी लंबी विरासत की वजह से यूरोपीय संगीत से घुलने-मिलने में वक्त लिया। पहले मैं इसे लेकर थोड़ा हिचकता था, लेकिन फिर मुझे अपने पिता की बात याद आती थी जिनका कहना था कि किसी को संपूर्ण संगीतकार बनना होता है। उन्होंने बताया कि एक अच्छे संगीतकार को संगीत की दूसरी विधाओं के अच्छे पहलुओं को भी जानना समझना चाहिए।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:06 PM
गीता दत्त के किरदार में पाउली डैम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25261&stc=1&d=1362337565

कोलकाता। बंग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री पाउली डैम अपने जमाने की महान पार्श्वगायिका गीता दत्त के किरदार को रूपहले पर्दे पर निभा सकती हैं। पाउली डैम को लेकर अपनी नई फिल्म की प्लानिंग कर रहे निर्देशक अरिंदम डे ने बताया फिल्म की कहानी एक गायिका की जीवन के इर्द गिर्द घुमती है, जिसे एक जमाने मे संगीत जगत की ‘नाइटिंगेल’ कहा जाता था। उन्होंने कहा कि फिल्म का मुख्य किरदार कुछ हद गीता दत्त से मिलता जुलता है, लेकिन कहानी में कई नए समावेश भी किए गए है। इसबीच पाउली डैम ने बताया कि अरिंदम दा ने उनसे उनकी फिल्म में काम करने के लिए संपर्क किया है। हालांकि उन्होंने फिल्म की पटकथा अबतक नहीं पढ़ी है। गीता दत्त के पार्श्वगायन से सजे गीतों में मेरा सुंदर सपना बीत गया, तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना दे, वक्त ने किया क्या हसीं सितम, जाने कहां मेरा जिगर गया जी, मेरा नाम चिनचिन चू और बाबूजी धीरे चलना प्रमुख है।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:07 PM
फिट रहने के लिए करती हूं डांस : ईशा गुप्ता

मुंबई। अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि नृत्य भी एक तरह का व्यायाम है। राज-3 में काम कर चुकी ईशा ने बताया कि वह फिट तो रहना चाहती हैं पर जिम में घंटों कसरत करना उन्हें पसंद नहीं। उन्होंने बताया कि वह डांस के जरिए खुद को फिट रखना पसंद करती हैं। ईशा के अनुसार व्यायाम के रूप में वह दिन में दो घंटे डांस करती हैं। उन्होंने कहा कि डांस मुझे ऊर्जावान बनाता है। मैं रोज जिम जाने के बजाय डांस करना पसंद करती हूं। मैं इसका इस्तेमाल स्वस्थ रहने के लिए कर रही हूं। वह अलग-अलग तरह के नृत्य भी सीखना चाहती हैं।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:17 PM
मुख्य किरदार निभाना ही पसंद : अदिति राव हैदरी
नायिका को ही मिलता है पर्दे पर पूरा जीवन जीने का मौका

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25262&stc=1&d=1362338242

मुंबई। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि बॉलीवुड में पैर जमाने की अपनी कोशिशों के दौरान उन्होंने अपनी पूर्व की असफलताओं से सीखा है और अब वे सभी तरह के अनुभव लेना चाहती हैं और इसलिए वे पर्दे पर मुख्य किरदार ही निभाना चाहती हैं। अदिति ने कहा कि चाहे यह दस मिनट की भूमिका हो या आधे घंटे की भूमिका, मुझे लगता है कि आपको उसे उतने ही जोश, प्यार और मेहनत से निभानी चाहिए, जितना कि आप निभा सकते हैं। जब आप नायिका होती हैं तो आपको पर्दे पर एक पूरा जीवन जीने का मौका मिलता है और इसलिए मैं नायिका ही बनना चाहती हूं। लेकिन जब आप सहायक भूमिका में होते हैं तो आपको जीवन का केवल एक पक्ष ही जीने को मिलता है। अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री एक कठिन जगह है, जहां आपको संघर्ष करना लाजिमी है। अदिति की पहली फिल्म ‘दिल्ली 6’ थी, लेकिन उन्हें उनकी अगली फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ की भूमिका से पहचान मिली। अदिति ने कहा कि फिल्म नगरी बहुत ही कठिन जगह है। मैं यहां दिल्ली से आई थी और यहां किसी को नहीं जानती थी। इसलिए मेरे लिए सबकुछ अच्छा ही है और एक अभिनेत्री बनकर मैं बहुत खुश हूं। अदिति का कहना है कि किसी अभिनेता से संपर्क सिर्फ आपकी ओर ध्यान आकर्षित करने का काम करता है। अदिति ने इम्तियाज अली कि फिल्म ‘रॉकस्टार’, गोल्डी बहल की ‘लंदन पेरिस न्यूयार्क’ और भट्ट कैंप की ‘मर्डर-3’ में अलग अलग भूमिकाएं निभाईं।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:37 PM
सलमान ने मछुआरे को धमकाया
मछुआरे ने अंगरक्षक पर भी लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

मुंबई। उपनगरीय बांद्रा के एक मछुआरा परिवार ने अभिनेता सलमान खान और उनके अंगरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। उसने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उन्हें अपनी नौका और मछली पकड़ने वाला जाल दूसरी जगह ले जाने की धमकी दी, क्योंकि इसकी वजह से सलमान के कॉटेज से समुद्र को देखने में बाधा पहुंच रही थी। पीड़ित लॉरेंस फाल्कन (65) ने बताया कि सितंबर 2011 और पिछले साल मई और दिसंबर में मिलाकर बांद्रा थाने में तीन शिकायतें की गईं, लेकिन अभिनेता और उनके अंगरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय पुलिस ने सिर्फ असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। सलमान ने साल 2011 में बांद्रा के चिंबई इलाके में ‘बेली व्यू’ और ‘बेनार’ नाम के दो कॉटेज खरीदे थे और उनके आस-पास घेरा लगा दिया था। समुद्र तट पर अपनी नौकाएं और जाल लगाने वाले मछुआरे के परिवार ने आरोप लगाया कि संपत्ति खरीदने के कुछ ही दिनों बाद सलमान के अंगरक्षक ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:37 PM
रैंप पर मुझसे ज्यादा अच्छे से चल सकते हैं बच्चे : अभिषेक बच्चन

नई दिल्ली। बच्चों के कपड़ों की शृंखला पेश करने के लिए यहां आए बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने कहा है कि बच्चे रैंप पर उनसे ज्यादा अच्छे से चल सकते हैं। मशहूर डिजाइनर रितु बेरी के बच्चों की कपड़ों की शृंखला ‘बेबी बेरी’ पेश करने के लिए राजधानी आए अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं केवल कैमरे के सामने खुद को सहज महसूस करता हूं न कि रैंप पर। यह फैशन कार्यक्रम परमार्थ संगठन ‘ब्लेस्ड हार्ट फाउंडेशन’ के लिए आयोजित किया गया था। अभिषेक ने कार्यक्रम के दौरान अपने लोकप्रिय गीतों ‘कजरा रे’ और ‘बंटी और बबली’ तथा ‘बोल बच्चन’ पर ठुमके भी लगाए।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:38 PM
किरदर को जीवंत करने के लिए ऋषि कपूर ने बनवाया टैटू

मुंबई। अभिनेता ऋषि कपूर कॅरियर में पहली बार डेविड धवन की फिल्म चश्मेबद्दूर में हिप्पी का किरदार निभाने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एक टैटू भी बनावाया है। ऋषि कपूर ने हिप्पी के किरदार को जीवंत करने के लिए यह टैटू बनाया है। ऋषी ने अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए हर्ले डेविसिन बाईक पर सवारी भी की है। फिल्म के एक गाने ‘अरली मार्निंग...’ में वह हिप्पी के रूप मे नजर आएंगे। इस गाने में ऋषि अभिनेता अली जाफर के साथ थिरकेंगे। जलीस शेरवानी रचित इस गीत में सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है। चश्मे बद्दूर अस्सी के दशक में बनी सई परांजपे निर्देशित फिल्म चश्मे बद्दूर की रिमेक है। इस रिमेक फिल्म में अली जाफर के अलावस सिद्धार्थ, दिवेन्दु शर्मा और तापसी पन्नु की मुख्य भूमिका है। तापसी पन्नु दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और वह इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म 5 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:38 PM
‘हिरण डांस’ में माहिर थे ‘टाइगर’
दिवंगत क्रिकेटर पटौदी के जीवन के अनछुए पहलुओं को खोला शर्मिला टैगोर ने

नई दिल्ली। मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट के ‘नवाब’ थे, लेकिन वह तबला, हारमोनियम और बांसुरी बजाने में भी माहिर थे। उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर के मुताबिक इसके अलावा वह ‘हिरण डांस’ भी करते थे, जो आज के जमाने के किसी आइटम डांस को कड़ी टक्कर दे सकता था। इस दिवंगत क्रिकेटर पर लिखे निबंधों के संकलन ‘पटौदी : नवाब आफ क्रिकेट’ की प्रस्तावना में शर्मिला ने लिखा है कि ‘जब मैं टाइगर (पटौदी) के रवैये, काम और प्रतिक्रिया को याद करती हूं तो उसमें एक अनोखापन होता था। मुझे अहसास हुआ कि किस तरह उनमें कई संस्कृतियों का प्रभाव था। उन्होंने कहा कि टाइगर लता मंगेशकर, तलत महमूद और मोहम्मद रफी के बड़े प्रशंसक थे और उन्होंने ही मुझे बेगम अख्तर से मिलाया। इस किताब में पटौदी की बेटियों सबा और सोहा अली खान के अलावा कई क्रिकेटरों और लेखकों ने लेख लिखे हैं। 15 मिनट का देते थे समय : शर्मिला ने कहा कि पटौदी से निकाह के बाद उन्होंने काफी जल्दी जिस चीज को सीखा, वह थी समय की पाबंदी। उन्होंने केवल एक बंगाली वाक्य कहना सीखा, ‘तुमी जोदी पोनेरो मिनिटेर मोद्धे तोइरी ना हौव ताहोले किंतु आमी चोले जाबो’ (अगर तुम 15 मिनट में तैयार नहीं हुई तो तुम्हें छोड़कर चला जाउंगा) और वह ऐसा ही किया करते थे। पटौदी को उनके पिता ने भारतीय शास्त्रीय संगीत से अवगत कराया और उनके जोर देने पर ही उन्होंने बांसुरी, हारमोनियम और तबला बजाना सीखा। इसके अलावा वह नृत्य करने में भी कुशल थे। शर्मिला ने कहा कि जब भी परिवार एक साथ इकट्ठा होता था तो टाइगर हमारे लिए ‘हिरण डांस’ किया करते थे। इसके अलावा ‘क्रिकेट डांस’ भी उनका पसंदीदा था, जिसे वह बार-बार किया करते थे।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:39 PM
काजोल-अजय फिर दिखेंगे फिल्म में एक साथ

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत जोड़ों में से एक अभिनेत्री काजोल और उनके पति अजय देवगन एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। इससे पहले काजोल और अजय देवगन फिल्म ‘हलचल’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘राजू चाचा’, ‘दिल क्या करे’ और ‘यू मी और हम’ में साथ नजर आ चुके हैं। अजय ने कहा कि हम काजोल के लिए एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि हम साथ आएंगे या कोई और काम करेगा। हमें एक साथ आने के लिए एक अच्छी पटकथा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम काजोल के लिए योजना बना रहे हैं, लेकिन मैं अभी इस पर बात नहीं कर सकता हूं। जब सही समय आएगा तो हम इसके बारे में बात करेंगे। अगर हम लोग साथ काम करेंगे तो हम आपको बता देंगे, अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दीबाजी होगी।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:39 PM
'नौटंकी साला' में अभिनय करेंगे निर्देशक रोहन सिप्पी

मुंबई। 'कुछ ना कहो', 'ब्लफ मास्टर' और 'दम मारो दम' जैसी फिल्में बना चुके रोहन सिप्पी अपनी आने वाली फिल्म 'नौटंकी साला' में अभिनय भी करने जा रहे हैं। रोहन सिप्पी ने कहा कि फिल्म की शुरूआत के समय उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया था, लेकिन अपने दोस्त अभिषेक बच्चन के कहने पर इस फिल्म मे काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि उनके लिए कैमरे के सामने अभिनय करना आसान नहीं था। इस फिल्म में रोहन एक गाने में ड्रामेबाज का अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म 'नौटंकी साला' में 'विक्की डोनर' फेम आयुष्मान खुराना, कुणाल राय कपूर, पूजा साल्वी और एल्विन शर्मा की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्माण रमेश सिप्पी, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और रूपा डे चौधरी ने संयुक्त रूप से किया है। फिल्म संभवत 12 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:40 PM
प्रत्यूशा बनर्जी के बाद तोरल बालिका वधू में

मुंबई। कलर्स पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू में प्रत्यूशा बनर्जी के बाद तोरल रसपुत्रा आनंदी का किरदार निभाने जा रही है। तोरल रसपुत्रा ने अपना करियर अमूल और शॉपर्स स्टॉप जैसे विज्ञापनों के जरिए शुरू किया था। रिश्तों की डोर धारावाहिक के जरिए तोरल को छोटे पर्दे पर पहचान मिली। इस धारावाहिक में तोरल ने शाइना का किरदार निभाया था। इसके बाद तोरल ने डिजनी चैनल इंडिया के लोकप्रिय शो धूम मचाओ धूम में अपने निभाए किरदार प्रियंका सेठी के रूप से युवाओ के बीच लोकप्रिय हो गई। धूम मचाओ धूम के बाद तोरल ने यहां के हम सिंकदर, केसरिया बालम, आओ हमारे देश जैसे कई धारावाहिकों में अभिनय किया है। बालिका वधू में तोरल की एंट्री 4 मार्च को प्रसारित होने वाली कड़ी से होगी। बालिका वधू मे प्रत्यूशा बनर्जी के पहले आनंदी की भूमिका अविका गौड़ ने निभाई थी।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:40 PM
चार साल बाद टीवी पर साथ दिखेंगी संभावना सेठ और पायल रोहतगी

नई दिल्ली। संभावना सेठ और पायल रोहतगी चार साल बाद टीवी पर ‘वेल्कम... बाजी मेहमाननवाजी की’ शो में एक साथ दिखेंगी। इससे पहले टीवी शो बिग बॉस के दूसरे सीजन में एक साथ दिखीं ये दोनों अदाकारा इस शो में अपनी पाक कला का मुजाहेरा पेश करेंगी। इस शो के आने वाले एपिसोड में संभावना और पायल शो की सबसे उम्दा ‘मेजबान’ का खिताब पाने के लिए अमित तंडन, आर्यन वैद और पवित्रा पुनिया के साथ दो-दो हाथ करेंगी। लाइफ ओके चैनल पर आने वाले इस शो के प्रस्तुतकर्ता मशहूर टीवी स्टार राम कपूर हैं।

Dark Saint Alaick
03-03-2013, 11:41 PM
दलेर मेहंदी ने गाया तेलुगू फिल्म में गाना

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी एक और दक्षिण भारतीय फिल्म बादशाह में अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे। इससे पहले वह दो तमिल फिल्मों यमागोदा और रजनीकांत अभिनीत कुसेलान में भी गाने गा चुके हैं। पॉप गायक के प्रवक्ता ने बताया कि वह अपने नए प्रोजेक्ट मिशन लव में व्यस्त होने के बावजूद इस तमिल फिल्म के लिए समय निकालकर हैदराबाद गए थे। वहां फिल्म के निर्देशक श्रीनू वाटला ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस फिल्म में थम्मन ने संगीत दिया है और इसके गीत रामयोगी शास्त्री ने लिखे हैं। परमेश्वरा आर्ट प्रोडक्शन बैनर तले बनी यह फिल्म इसा साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
05-03-2013, 10:39 PM
‘थ्रिलर’ फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन

मुंबई। फिल्मकार प्रियदर्शन लेखक मुश्ताक शेख के साथ मिलकर एक ‘थ्रिलर’ फिल्म पर काम कर रहे हैं। मुश्ताक शेख फिल्म ‘रा वन’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिख चुके हैं। मुश्ताक ने कहा कि मैं प्रियदर्शन के साथ एक फिल्म पर काम रहा हूं, जिसमें हास्य और थ्रिल दोनों ही तत्व मौजूद हैं। यह फिल्म मूल कहानी पर आधारित है, हालांकि इस बारे में मैं ज्यादा बात नहीं कर सकता। मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म होगी। उन्होंने कहा कि हम दोनों इस पर कुछ समय से काम कर रहे हैं। हम दोनों की हमेशा से ही एक थ्रिलर फिल्म करने की इच्छा थी और हमें लगता है कि इस वक्त इसे करना सही भी होगा। लेखक ने कहा कि फिल्मके लिए उन्होंने चेन्नई की यात्रा भी की, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह फिल्म एक हिंदी फिल्म होगी। मुश्ताक और प्रियदर्शन फिल्म ‘रंगरेज’ के लिए भी साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जैकी भगनानी, प्रिया आनंद और राजपाल यादव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ‘रंगरेज’ तमिल फिल्म ‘नाडोडिगल’ की हिंदी रिमेक है जो 21 मार्च को रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
05-03-2013, 10:39 PM
मिथुन स्टाइल मे डांस करेंगे इमरान

मुंबई। बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘घनचक्कर’ में डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के स्टाइल में डांस करने जा रहे हैं। फिल्म ‘घनचक्कर’ में इमरान हाशमी एक चोर की भूमिका निभा रहे हैं, जो डांसिग स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि वह बचपन से ही मिथुन चक्रवर्ती के प्रशंसक रहे हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने मिथुन को अपनी तरफ से ट्रिब्यूट देने की कोशिश की है। यू टीवी के बैनर तले बनी इस फिल्म मे इमरान की जोड़ी विद्या बालन के साथ दिखाई देगी। फिल्म मे संजय दत्त भी काम कर रहे हैं। फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है। संभवत यह फिल्म 21 जून को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
05-03-2013, 10:40 PM
छोटा पर्दा अब छोटा नहीं रहा : भंसाली

मुंबई। सरस्वतीचंद्र से छोटे पर्दे की ओर रुख करने वाले बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने मानना है कि छोटा पर्दा अब छोटा नहीं रह गया है। हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक, राउठी राठौर जैसी कई कामयाब फिल्में बना चुके भंसाली ने कहा कि छोटे पर्दे पर दर्शकों की पहुंच फिल्मों की तुलना में अधिक है। उन्होंने कहा कि मंै तो लोगों तक अपने सपने को पहुंचाना चाहता हंू। कुछ सपनों को पूरा करने के लिए मैंने फिल्में बनाई और कुछ के लिए सीरियल बना रहा हूं। गौरतलब है कि भंसाली ने मेगासीरियल सरस्वतीचंद्र के जरिए हाल ही में छोटे पर्दे का रुख किया है।

स्टारप्लस और दूरदर्शन पर एक साथ :
सरस्वतीचंद्र वर्ष 1887 मे गोर्वधन त्रपिाठी द्वारा रचित उपन्यास पर आधारित है। सीरियल का प्रसारण 25 फरवरी से स्टारप्लस और दूरदर्शन पर एक साथ किया जा रहा है। यह पहला मौका है जब किसी सीरियल को एक साथ एक ही समय पर प्रसारित किया गया है। सीरियल में सरस्वतीचंद्र की भूमिका गौतम रोडे, सरस्वतीचंद्र के पिता लक्ष्मीनंदन की भूमिका चेतन पंडित, मां गुमानी की भूमिका मोनिका वेदी, प्रेमिका कुमुद सुंदरी की भूमिका जेनिफर विनजेट, बड़ी बुआ दुखबा की भूमिका रागिनी शाह ने निभाई है।

Dark Saint Alaick
05-03-2013, 10:41 PM
‘एक थी नायिका’ में नजर आएंगी सुधा चंद्रन

मुंबई। फिल्म निर्मात्री एकता कपूर की आने वाली ‘एक थी नायिका’ टेलीविजन धारावाहिक में लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री और नृत्यांगना सुधा चंद्रन नजर आने वाली हैं। चंद्रन ने इससे पहले एकता के साथ ‘के स्ट्रीट पाली हिल’, ‘कहानी किसी रोज’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है। अब वह एकता के टेलीविजन धारावाहिक ‘एक थी डायन’ में नजर आने वाली हैं। ‘एक थी डायन’ के सह निर्माता एकता कपूर खुद हैं। एक सूत्र ने बताया कि सुधा चंद्रन टेलीविजन धारावाहिक में काम कर रही हैं। वह एक एपिसोड में सहायक भूमिका में नजर आएंगी। टेलीविजन की इस श्रृंखला में स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर, श्वेता तिवारी, आमना शरीफ, मौली गांगुली, कृतिका शर्मा और पूजा गौर नजर आएंगी। यह धारावाहिक नौ मार्च से लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगी।

Dark Saint Alaick
05-03-2013, 10:45 PM
'मेरे अपने' में अभिषेक को निर्देशित करेंगे उमेश शुक्ला

मुंबई। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'ओ माई गॉड' की सफलता के बाद निर्देशक उमेश शुक्ला अब अभिषेक बच्चन को लेकर 'मेरे अपने' बनाएंगे । उमेश शुक्ला ने बताया कि 'मेरे अपने' पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी होगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन मेरी एकमात्र पसंद थे। उन्होंने कहा कि फिल्म की पटकथा अभिषेक बच्चन को ध्यान में रखकर ही लिख रहा था। शुक्ला ने आशा व्यक्त की कि अभिषेक फिल्म में अपने किरदार के साथ न्याय करेंगे। फिल्म के अन्य किरदार का चयन आने वाले दिनों में कर लिया जाएगा। निर्देशक ने बताया कि फिल्म की शूटिंग सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और लंदन में की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म वर्ष 1971 में प्रदर्शित फिल्म 'मेरे अपने' की रिमेक नहीं है। उल्लेखनीय है कि गुलजार ने मीना कुमारी, विनोद खन्ना और शत्रुध्न सिन्हा को लेकर मेरे अपने बनाई थी।

Dark Saint Alaick
05-03-2013, 10:53 PM
एक्शन और कॉमेडी करते नजर आएंगे जैकी भगनानी

मुंबई। अभिनेता जैकी भगवानी अपने पिता वाशु भगनानी के निर्देशन में बनी एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। वाशु ने कहा कि हमने एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए जैकी के साथ करार किया है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। यह किसी फिल्म की रीमेक नहीं हैं। इसकी कहानी मौलिक है। इस फिल्म में जैकी एकदम अलग भूमिका में नजर आएंगे। हमें लगता है कि वह इस भूमिका के लिए सटीक अभिनेता हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म के लेखन का काम अभी जारी है। हम इसके बारे में और कुछ उजागर नहीं कर सकते। इसके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लेखन का कार्य समाप्त हो जाने के बाद ही हम यह निर्णय लेंगे कि फिल्म के लिए किसी अनुभवी अभिनेत्री की जरूरत है या किसी नई अभिनेत्री की। जैकी पांचवीं बार अपने पिता के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने पिता के निर्देशन में 2009 में बनी फिल्म ‘कल किसने देखा’ से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी जो बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। इसके अलावा वह रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फालतू’ और संजय गांधवी की फिल्म ‘अजब गजब लव’ में नजर आए। जैकी की अगली फिल्म ‘रंगरेज’ 21 मार्च को रिलीज होगी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है।

Dark Saint Alaick
05-03-2013, 10:53 PM
अक्षय ने की रमेश तौरानी ने दो फिल्म साइन

मुंबई। फिल्म रेस-2 की सफलता के बाद रमेश तौरानी ने अपनी दो फिल्मो के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को साइन किया है। रमेश तौरानी ने कहा कि मैने अक्षय को अपनी दो फिल्मों के लिए साइन किया है। पहली फिल्म का निर्देशन साजिद शफरहाद करेंगे और इसकी शूटिंग इसी वर्ष से की जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरी फिल्म वर्ष 2014 मे शुरू की जाएगी। फिल्मकार ने बताया कि मैं अभी इन फिल्मों के बारे में कुछ अधिक बता नहीं सकता हूं। समय आने पर आपको फिल्म के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
11-03-2013, 04:31 PM
सभी डांस नंबर के लिए ‘ए’ प्रमाण पत्र देने का कोई कदम नहीं : सेंसर बोर्ड

मुंबई। सेंसर बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी डांस नंबर के लिए ‘ए’ प्रमाण पत्र जारी करने से जुड़ा फिलहाल कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है और इस तरह के गीतों को एक-एक करके परखा जाएगा। सेंसर बोर्ड की ओर से यह स्पष्टीकरण आइटम नंबर में ‘अश्लीलता’ परोसे जाने को लेकर छिड़ी बहस की पृष्ठभूमि में आया है। इस तरह की खबरें आई थीं कि सेंसर बोर्ड ऐसा नियम बना सकता है कि सभी डांस नंबर के लिए ‘ए’ प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा । परंतु बोर्ड अध्यक्ष लीला सैमसन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज के जमाने की कई मशहूर अभिनेत्रियां मसलन, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्य राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा आइटम नंबर कर रही हैं। सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में डांस नंबर को प्रमाण पत्र उसके सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर दिया जाएगा ।

Dark Saint Alaick
11-03-2013, 04:32 PM
संयोगवश फिल्मी दुनिया में कदम रखा: आशिमा छिब्बर

मुंबई। यश राज फिल्म्स के बैनर वाली बॉलीवुड की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘मेरे डैड की मारु ति’ की निर्देशक आशिमा छिब्बर का कहना है कि वह संयोगवश फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में आईं। हैदराबाद की रहने वाली आशिमा के पिता एक प्रोफेसर थे इसीलिए वह अध्यापन के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाने के बारे में सोच रही थी लेकिन एक सिनेमाघर में नौकरी करते समय उनकी सोच बदल गई। आशिमा ने कहा कि मैं स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद एक कोर्स करने के लिए इंग्लैंड गई। मैं एक अच्छी छात्रा थी। इसी दौरान मैंने एक सिनेमाघर में नौकरी की और तभी से फिल्मों के प्रति मेरी रु चि बढ़ी। आशिमा ने कहा कि रॉकस्टार में इम्तियाज अली के साथ काम करने के बाद मैं काफी हद तक इस बात को लेकर विश्वस्त हो गई थी कि मुझे अब निर्देशन के क्षेत्र में ही करियर बनाना है। मैंने इस संबंध में फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से बातचीत और मुलाकात की उन्होंने कहा कि तभी मुझे यश राज फिल्म्स की ओर से ‘मेरे डैड की मारुति’ के निर्देशन का प्रस्ताव मिला। मुझे फिल्म की कहानी काफी अच्छी लगी और मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। मैंने इस फिल्म पर काम करना शुरू किया और इसकी पटकथा लिखी। इस फिल्म में ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ के अभिनेता शाकिब सलेम और रिया चक्रवर्ती मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा जाने माने टेलीविजन कलाकार राम कपूर की भी फिल्म में अहम भूमिका है। फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
11-03-2013, 04:33 PM
नीरस है टेलीविजन : कृतिका कामरा

मुंबई। टीवी धारावाहिक ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ से छोटे पर्दे पर मशहूर हुईं अदाकारा कृतिका कामरा को लगता है कि टेलीविजन के लिए काम करना बेहद ही नीरस और थकान भरा होने के साथ चुनौतीपूर्ण भी है। एकता कपूर के धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बत है’ से मशहूर हुईं कृतिका इससे पहले भी एक टीवी धारावाहिक में काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में डॉक्टर निधि का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली। पाकिस्तानी धारावाहिक ‘धूप किनारे’ पर आधारित इस शो की आखिरी कड़ी 28 मार्च को प्रदर्शित होगी । कृतिका ने कहा, ‘टीवी धारावाहिक कई बार काफी उबाऊ हो जाते हैं, लेकिन यही तो चुनौती है जिसका हमें सामना करना होता है। जैसे कि आप एक ही तरह का काम बार बार करते रहते हैं, तो यह बेहद नीरस सा हो जाता है। टीवी एक नीरस माध्यम है, लेकिन इस चुनौती से आपको उबरना होता है। लेकिन धारावाहिक अगर मजेदार हो तो आपको काम करने में मजा भी आएगा।’ कृतिका विशाल भारद्वाज और एकता कपूर के बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा सह निर्मित आने वाली फिल्म ‘एक थी डायन’ के प्रचार के तौर पर एकता कपूर के नए धारावाहिक ‘एक थी नायिका’ में दिखेंगी। इस धारावाहिक में टेलीविजन जगत की कई मशहूर अदाकाराएं काम कर रही हैं। स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर, आमना शरीफ, मौली गांगुली, श्वेता तिवारी, पूजा गौड़ और अंकिता लोखंडे सहित एकता की सभी पसंदीदा महिला कलाकार इस टीवी धारावाहिक में दिखेंगी। धारावाहिक में कृतिका चंडीगढ में रहने वाली एक पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हैं। ‘लाइफ ओके’ चैनल पर नौ मार्च से शुरू हो रहा यह धारावाहिक हर शनिवार और रविवार रात 11 बजे प्रदर्शित होगा।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 12:36 AM
एक ही तरह के किरदार में बंधने का डर नहीं : बिपाशा

कोलकाता। हॉरर फिल्म श्रृंखला ‘राज’ की दोनों ही फिल्मों में अपने अभिनय के लिए समीक्षकों की प्रशंसा बटोर चुकीं अभिनेत्री बिपाशा बसु एक और हॉरर फिल्म ‘आत्मा’ में दिखने वाली हैं। बिपाशा का कहना है कि उन्हें एक ही तरह के किरदार में बंधने का डर नहीं है। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्म से उनके अभिनय को और विस्तार मिलेगा। उनकी आने वाली फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है और इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी हैं। बिपाशा ने 13 साल पहले अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और उनकी पहली हॉरर फिल्म ‘राज’ थी। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मुझे लगता है कि मुझे भूत प्रेतों पर आधारित और भी फिल्में करनी चाहिए। मैं अकेली हूं जिसने हर तरह की फिल्में की हैं जैसे कि ‘जिस्म’ की नकारात्मक भूमिका, जिसे कोई भी प्रमुख अभिनेत्री नहीं करना चाहेगी। मैंने हास्य से लेकर थ्रिलर सभी तरह की फिल्में की हैं, जो यह दिखाता है कि मैं एक ही तरह की भूमिका में बंधी नहीं हूं।’ बिपाशा ने हालांकि यह माना कि बहुत कम ऐसे निर्देशक हैं जो कलाकारों के लिए अच्छी भूमिकाएं लिखते हों, लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर मैं हर तरह की मनोरंजक भूमिकाएं करना पसंद करती हूं। बिपाशा ने सुपर्ण की तारीफ में कहा कि सुपर्ण थोड़े अलग हैं, उन्होंने न केवल मुझे अच्छी कहानी दी बल्कि एक अच्छी भूमिका भी करने को दी जिसका मुझे लंबे समय से इंतजार था।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:12 AM
अभिनय एक बेहद अस्थिर पेशा है: अमृता राव

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25568&stc=1&d=1363119146

मुंबई। ‘इश्क विश्क’, ‘मैं हूं ना’ और ‘विवाह’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमृता राव का कहना है कि अभिनय एक बेहद ही अस्थिर पेशा है और इसमें रहते आप किसी चीज की योजना नहीं बना सकते। अमृता ने वर्ष 2002 में आर्य बब्बर के साथ ‘अब के बरस’ फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन, शाहिद कपूर के साथ आई उनकी तीसरी फिल्म से उन्हें प्रसिद्धि मिली। इसके बाद शाहरुख खान के साथ आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ और विवेक ओबेराय के साथ आई ‘मस्ती’ ने इनकी शोहरत में चार चांद लगाया। इसके बाद ‘वाह। लाइफ हो तो ऐसी’, ‘शिखर’ और ‘प्यारे मोहन’ जैसे एक के बाद एक आई कई असफल फिल्मों के बाद उनकी शाहिद के साथ आई सुरज बड़जातिया की फिल्म ‘विवाह’ आखिरकार सफल रही। इसके बाद एक बार फिर ‘माई नेम इज एंथनी गोनसालविस’, ‘शार्टकट’ और ‘लव यू मिस्टर कलाकार’ जैसी फिल्मों के साथ उनके हाथ असफलता ही आती रही। अमृता अब अरसद वारसी और बोमन ईरानी के साथ ‘जॉली एलएलबी’ और प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ और सनी देओल के साथ ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ में दिखेंगी। अमृता ने पे्रट्र से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बेहद ही अस्थिर पेशा है और आप यहां अपने लिए कोई योजना नहीं बना सकते। जब भी आप कोई योजना बनाते हैं, तो हालात बिगड़ने लगते हैं। कम फिल्में करने का मेरा कोई इरादा नहीं था, यह बस ऐसे ही हो गया। वर्ष 2000 में मेरे पास फिल्मों की एक लंबी कतार थी, लेकिन ये सारी फिल्में अटक गईं। ये फिल्में कभी बनी ही नहीं।’

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:18 AM
सत्याग्रह में भजन गाएंगे अमिताभ

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी प्रभावशाली आवाज के जादू से अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह में भजन गाकर एक बार फिर से श्रोताओं को मंत्रमुुग्ध करेंगे। अमिताभ प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक व्यक्ति के किरदार को रूपहले परदे पर साकार कर रहे हैं। इस फिल्म में वह राष्टñपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुुपति राघव राजा राम को अपनी आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुुग्ध करेंगे। माना जा रहा है कि इस फिल्म में उनकी भूमिका प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे से कुछ हद तक मिलती जुलती होगी। फिल्म सत्याग्रह के पूर्व अमिताभ ने विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म कहानी में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के एक भजन एकला चलो रे में भी अपनी आवाज दी थी। इन सबके साथ ही अमिताभ ने कई फिल्मों में पार्श्वगायन किया है। उन्होंने सबसे पहले वर्ष 1979 में प्रदर्शित फिल्म मिस्टर नटवरलाल में मेरे पास आओ मेरे दोस्तो गीत गाया था। इस गीत के सफल होने के बाद अमिताभ ने मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है (लावारिस), रंग बरसे भीगे चुनर वाली (सिलसिला), तू मइके मत जइयो (पुकार), जिधर देखूं तेरी तस्वीर (महान), चल चल मेरे भाई (नसीब), डोंट वरी बी हैप्पी (तूफान), कितने बाजू कितने सर (मैं आजाद हूं), पड़ोसन अपनी मुर्गी को रखना संभाल (जादूगर), होली खेले रघुबीरा (बागवान) और बंटी और बबली रैप सॉन्ग (बंटी और बबली) जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। फिल्म सत्याग्रह में अमिताभ के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म संभवत: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:18 AM
स्क्रिप्ट के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करता : अनिल कपूर

मुंबई। हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और निर्माता अनिल कपूर ने कहा कि वह अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट (पटकथा) के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करते हैं। अनिल कपूर ने कहा कि बतौर निर्माता लेखक की पटकथा से वह न तो छेड़छाड़ करते हैं या न ही उसमें कोई बदलाव करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन निर्माताओं में शामिल हूं जो यदि किसी की पटकथा को पसंद कर लेते हैं तो आगे का सारा काम निर्देशक पर छोड़ देते हैं। अभिनेता ने कहा कि हम सब अभिनेताओं को अच्छी पटकथा की जरूरत होती है, क्योंकि पटकथा ही किसी फिल्म को सुपरहिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब पटकथा लेखक अभिनेताओं पर भारी पड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि अनिल कपूर अभिनेता के अलावा एक निर्माता भी हैं। अनिल ने बधाई हो बधाई, नो प्राब्लम, आयशा और माई वाइफ्स मर्डर जैसी कुछ फिल्में बनाई हैं।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:19 AM
प्लेबॉय के लिए शूट कर इतिहास रचा : शर्लिन

मुंबई। बोल्ड गर्ल और अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने कहा है कि उन्होंने मशहूर एडल्ट पत्रिका प्लेबॉय के कवर पेज के लिए फोटो शूट कराकर भारत में एक नई क्रांति ला दी है। शर्लिन ने ट्विटर पर कहा कि प्लेबॉय के लिए फोटो शूट कराकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है। उन्होंने प्लेबॉय टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी टीम के लोग बहुत अच्छे हैं। टीम के साथ रहकर ऐसा लगा कि मैं उनसे अलग नहीं, बल्कि उनकी ही टीम का हिस्सा हूं। अभिनेत्री ने कहा कि मैं अपनी जिदंगी अपने हिसाब से जीना चाहती हंू और लोग क्या कहते हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं। उन्होंने सोशल नेटवर्किन्ग साइट ट्विटर को लोगों से जुडेþ रहने का अहम हिस्सा बताया और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मैं सदा अपनी बात दिल से करती हूं, वैसे भी जो बात दिल से निकलती है, वह दूसरे के दिल तक सीधे पहुंचती है।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:19 AM
रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में नहीं बना सकता : रामगोपाल वर्मा

मुंबई। मुंबई बम धमाके पर द अटैक आफ 26/11 जैसी संजीदा फिल्म बनाने वाले रामगोपाल वर्मा का मानना है कि वह रोमांटिक या कॉमेडी फिल्म नहीं बना सकते। शिवा, कंपनी, सत्या, सरकार, सरकार राज जैसी आपराधिक पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाने में माहिर रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मैं बॉलीवुड में रोमांटिक या कॉमेडी फिल्में नहीं बना सकता हूं, क्योंकि मुझे मनुष्य के बुरे स्वभाव को परखने में अधिक समझ है। रामू ने कहा कि प्रेम की सरलता मुझमें से कहीं खो गई है। मुझे मानव मस्तिष्क की जटिलता और उनके विद्रोही स्वभाव को समझने में अधिक मजा आता है। मुझे लगता है कि मैं प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने के बजाय कसाब जैसे आतंकी पर फिल्म बनाने की तरफ अधिक आकर्षित रहता हूं। उल्लेखनीय है कि रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में मुंबई बम धमाके पर फिल्म द अटैक आफ 26/11 का निर्माण किया था। फिल्म में आंतकी अजमल कसाब की भूमिका संजीव जायसवाल, जबकि मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर राकेश मारिया की भूमिका नाना पाटेकर ने निभाई थी।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:20 AM
गैंगस्टर मन्या शुर्वे के किरदार को रूपहले परदे पर साकार करेंगे जॉन

मुंबई। बॉलीवुड के माचोमैन जॉन अब्राहम संजय गुप्ता की फिल्म शूट आउट एड बडाला में गैंगस्टर मन्या शुर्वे के किरदार को रूपहले परदे पर साकार करते नजर आएंगे। जॉन अब्राहम ने फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मन्या का किरदार निभाकर काफी मजा आया और उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। जॉन ने माना कि मन्या का किरदार निभाना आसान नहीं था और इस किरदार को समझने और उससे संबंधित जानकारी हासिल करने में पूरी टीम ने काफी मेहनत की है। टीम ने उस दौर के एक क्राइम रिपोर्टर की भी मदद ली, जिसने लगभग दो दशक तक मुंबई माफिया को कवर किया है। अभिनेता ने बताया कि मन्या एक सामान्य लड़का था, जो इंजीनियर बनना चाहता था, लेकिन अंडरवर्ल्ड के दलदल मे फंस गया। उन्होंने कहा कि मन्या अब जीवित नही है। मुंबई में हुए पहले एनकांउटर का यह पहला मामला था, जब मन्या पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। एकता कपूर के बैनर तले बनी शूट आउट एड बडाला संजय गुप्ता की वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला की प्रीक्वल है। फिल्म में जॉन के अलावा अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, तुषार कपूर, सोनू सूद और कंगना रानावत की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और पोर्नस्टार सनी लियोन भी आइटम नंबर कर रही हैं। फिल्म संभवत: एक मई को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:21 AM
‘सेल्यूलॉयड’ बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म

तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के जनक कहे जाने वाले जे सी डेनियल के जीवन पर बनी फिल्म ‘सेल्यूलॉयड’ को केरल फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन ने वर्ष 2012 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना है और फिल्म के निर्देशक कमाल को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चयनित किया गया है। क्रिटिक्स एसोसिएशन के यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मधुपाल की फिल्म ‘ओझिमुरी’ दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई है जबकि इस फिल्म में शानदार अभिनय करने के लिए लाल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। श्वेता मेनन को ‘ओझिमुरी’ और ‘इत्रमत्रम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया। जाने माने अभिनेता नेदुमुदी वेणु को मलयालम सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘चलचित्र रत्न’ सम्मान के लिए चुना गया है जबकि संगीत निर्देशक जेरी अमलदेव, अभिनेता पूजापुरा रवि और अभिनेत्री जयभारती को ‘चलचित्र प्रतिभा’ चुना गया।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:21 AM
अभिनेता के तौर पर अरशद की प्रतिभा को कम करके आंका गया : बोमन

नई दिल्ली। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता बोमन ईरानी का मानना है कि उनके दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी एक बेहतरीन अभिनेता है लेकिन उनकी अभिनय प्रतिभा को सही से पहचाना नहीं गया। बोमन ने कहा, ‘अरशद की अभिनय प्रतिभा को बहुत कम करने आंका गया। उनके पास फिल्मी जगत को देने के लिए काफी कुछ है। अरशद ऐसे अभिनेता हैं जो दिल से अभिनय करते हैं। वह नैसर्गिक और अद्वितीय कलाकार हैं। उनका अपना अलग अंदाज है। वह बहुत सहज अभिनय करते हैं।’ बोमन और अरशद की दोस्ती 20 वर्ष पुरानी है और इन दोस्तों की जोड़ी पर्दे पर भी गजब का जादू चलाती है। उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ आदि फिल्मों में एक साथ काम किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं अरशद से फिल्मों में आने से पहले मिला था। मैंने मंच पर पहली बार जिस नाटक में अभिनय किया था, अरशद उसके नृत्य निर्देशक थे। उसके बाद वह अभिनय की ओर मुड़ गए तथा मैं थियेटर के साथ फोटोग्रामी करने लगा। हमने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया। अभिनेता के तौर पर वह परिपक्व हो गए हैं।’ बोमन ने कहा, ‘जैसे मेरे जीवन में मेरी पत्नी जेनोबिया का प्रभाव दिखाई देता है, उसी तरह अरशद के जीवन में उनकी पत्नी मारिया गोरेती का भी प्रभाव दिखाई देता है। मुझे उनके और उनके परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। मैं उनसे बिना झिझक के कुछ भी कह सकता हूां’ 53 वर्षीय बोमन आगामी शुक्रवार को रिलीज होने वाली सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में भी अरशद के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में दोनों वकील की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में बोमन और अरशद के साथ अमृता राव ने भी अभिनय किया है। बोमन ने कहा, ‘मुझे यह फिल्म बहुत अच्छी लगी। सुभाष कपूर दमदार निर्देशक हैं। वह बहुत दिलचस्प इंसान हैं जो सिनेमा से प्यार करते हैं। मैं अकसर निर्देशक से अपनी भूमिका के बारे में न पूछकर कहानी सुनता हूं। मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि निर्देशक क्या कहना चाहता है।’ उन्होंने कहा, ‘फिल्म में मेरा किरदार बहुत दमदार है। वह वकीलों का सुपरस्टार है और जो एक वकील से परेशान रहता है। यह कहानी उम्मीद की है। यह कहानी एक उपेक्षित व्यक्ति की है। मैं इस फिल्म का हिस्सा होकर बहुत खुश हूं।’

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:30 AM
आईपीएल के उद्घाटन समारोह का हिस्सा होंगे बालीवुड सितारे

कोलकाता। बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य सितारे इंडियन प्रीमियर लीग छह के उद्घाटन समारोह में परफोर्म करेंगे जिसका आयोजन दो अप्रैल को यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में किया जाएगा। राज्य के खेल मंत्री मदन मित्रा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि उद्घाटन समारोह का आयोजन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राडर्स टीम के मालिक शाहरूख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करेगी। केकेआर ने पिछले साल फाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर आईपीएल पांच का खिताब जीता था। मित्रा ने कहा कि स्टेडियम को समारोह की मेजबानी की स्वीकृति देने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि कार्यक्रम से पहले या बाद में किसी मैच के आयोजन का कार्यक्रम नहीं है।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 01:30 AM
सलमान का हिट एंड रन मामला सत्र न्यायाधीश को सौंपा गया

मुम्बई। अभिनेता सलमान खान से जुड़ा वर्ष 2002 का हिट एंड रन मामला आज एक सत्र न्यायाधीश को सौंपा गया जो उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप तय करने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई करेंगे। अदालत सूत्रों ने यहां प्रेस ट्रस्ट को बताया कि प्रधान सत्र न्यायाधीश स्वप्ना जोशी ने यह मामला सत्र न्यायाधीश यू बी हजीब को सौंपा। हालांकि न्यायाधीश हजीब तक संबंधित कागजात नहीं पहुंचे। कागजात पहुंचने के बाद न्यायाधीश इस अभिनेता को नोटिस जारी करेंगे ओैर सुनवाई की तिथि तय करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने सलमान को 11 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए थे क्योंकि यह तय नहीं हुआ था कि कौन मामले की सुनवाई करेगा। अब एक न्यायाधीश को मामले की सुनवाई का काम सौंपा गया है, वह मामले की सुनवाई की तिथि निर्धारित करेंगे और अभिनेता को उस तिथि पर पेश होना होगा। आठ मार्च को अभिनेता के वकील अशोक मुंडारगी ने सत्र अदालत से इस दुर्घटना के मामले में सलमान के मुद्दे की उनकी अपील के साथ पुन:सुनवाई की अपील की थी। सलमान ने गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ अपील की है। पहले मजिस्ट्रेट ने लापरवाही की वजह से मौत होने के हल्के आरोप के तहत सलमान की सुनवाई की थी। लेकिन 17 गवाहों की गवाही के बाद मजिस्ट्रेट इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया जाए और मामला पुन: सुनवाई के लिए सत्र अदालत के पास भेज दिया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में 28 सितंबर को उपनगरीय बांद्रा इलाके में सलमान ने सड़क किनारे सो रहे लोगों पर अपनी गाड़ी लैंड क्रूजर चढा दी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी और चार अन्य घायल हुए थे।

Dark Saint Alaick
13-03-2013, 11:16 PM
फिल्मों में गाना और नाचना बंद नहीं करूंगी : करीना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25589&stc=1&d=1363198543

मुंबई। फिल्मों में शामिल आइटम गीतों का अलग से आकलन करने के संबंध में सेंसर बोर्ड के रूख पर प्रतिक्रिता व्यक्त करते हुए अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि यह उन्हें ऐसे गाने करने से रोक नहीं सकता । सेंसर बोर्ड ने कहा है कि आइटम गानों को ‘यू’, ‘यूए’ और ‘ए’ श्रेणी के हिसाब से परखा जाएगा । आइटम गीतों में बढ रही अश्लीलता पर हो रही चर्चा के बीच सेंसर बोर्ड ने यह रूख अपनाया है । आइटम गीत आजकल के ज्यादातर व्यावसयिक फिल्मों का हिस्सा बन गया है । खबरें थीं कि सेंसर बोर्ड ऐसे सभी गीतों को ‘ए’ प्रमाणपत्र देगा लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने हाल ही में स्पष्ट किया कि वर्तमान नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया । करीना कपूर का कहना है, ‘यह सेंसर बोर्ड का निर्णय है । लेकिन मुझे नाचना और गाना पसंद हैं और मैं इसे जारी रखूंगी । गीत और नृत्य हिन्दी सिनेमा का हिस्सा रहे हैं और मुझे लगता है आगे भी बने रहेंगे । जब भी ‘शीला की जवानी’ और ‘फेविकोल से’ जैसे गाने बजते हैं लोग इन्हें पसंद करते हैं ।’ यह पूछने पर कि क्या सेंसर बोर्ड के निर्णय से दर्शकों की संख्या पर असर पड़ेगा, करीना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता (कि असर पड़ेगा)। मुझे विश्वास है कि लोग फिल्में और गीत देखने के लिए थियेटर में आते रहेंगे ।’ करीना ‘फिक्की फ्रेम्स’ के उद्घाटन के लिए आयी थीं । व्यापार-मनोरंज का यह सम्मेलन आज से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगा । करीना ने कहा, ‘करण जौहर और अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों ने मुझे बुलाया । मैं यहां फिक्की फ्रेम्स में दीप प्रज्वलन के लिए यहां आकर खुश हूं क्योंकि मैं भी फिल्म जगत का हिस्सा हूं । यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है ।’

Dark Saint Alaick
14-03-2013, 12:12 PM
अपनी अगली फिल्म भी किसी स्टार के साथ करना चाहते हैं निर्देशक कबीर खान

मुंबई। अपनी पिछली फिल्म, सलमान खान अभिनीत ‘एक था टाइगर’ की सफलता से उत्साहित निर्देशक कबीर खान का कहना है कि उनकी अगली फिल्म में भी कोई बॉलीवुड स्टार होगा क्योंकि स्टार कलाकारों के साथ काम करना फिल्म के निर्माताओं के लिए एक सुरक्षित दांव होता है। ‘एक था टाइगर’ से पहले कबीर अपनी फिल्म ‘न्यूयार्क’ (2009) में कैटरीना कैफ, जॉन अब्राहम एवं नील नितिन मुकेश और ‘काबुल एक्सप्रेस’ (2006) में जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुके हैं। कबीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी आने वाली फिल्म में स्टार कलाकार होंगे। मैं दो चीजों पर ध्यान दे रहा हूं, पहली कि फिल्म का बजट नियत होगा और दूसरा कि इसमें जाने-पहचाने स्टार होंगे। इसमें नवोदित कलाकार नहीं होंगे। अगर बजट बड़ा हुआ तो मुझे एक बड़े स्टार की जरूरत होगी क्योंकि निर्माता चाहते हैं कि उनका निवेश सुरक्षित हो। जब तक योजना पूरी ना हो जाए तब तक मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता।’ कबीर ने कहा, ‘मैं साजिद नडियाडवाला के साथ एक फिल्म कर रहा हूं। हमने हालांकि अभी तक फिल्म की घोषणा नहीं की है। हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं जिनके पूरे हो जाने पर हम इसकी घोषणा कर देंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘एक था टाइगर’ के बाद उनके लिए पहले की तुलना में निर्माताओं और कलाकारों से मिलकर उन्हें अपनी फिल्म के बारे में बात करना आसान हो गया है। ‘एक था टाइगर’ की सफलता को लेकर उन्होंने कहा, ‘आपकी हर फिल्म की सफलता आपको खुश और संतुष्ट करती है।’

Dark Saint Alaick
14-03-2013, 12:33 PM
स्पीलबर्ग के लिए आयोजित अंबानी की पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25629&stc=1&d=1363246368

मुंबई। अपनी फिल्म ‘लिंकन’ की सफलता मनाने भारत आये आस्कर पुरस्कार विजेता फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग के सम्मान में उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी द्वारा आयोजित पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। अनिल अंबानी रिलायंस एंटरटेनमेंट कंपनी और ड्रीमवर्क्स स्टूडियोज ‘लिंकन’ की सहनिर्माता हैं । जाने माने हॉलीवुड निर्देशक स्पीलबर्ग पिछले दो दिनों से मुंबई में हैं। उनके सम्मान में अनिल और टीना अंबानी ने बीती रात दक्षिण मुंबई के कफ परेड में अपने आवास पर पार्टी का आयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी पहुंचीं। पार्टी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और पुत्रवधु ऐश्वर्या राय, बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, प्रीति जिंटा, फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर, कमल हसन, हेमा मालिनी और अनुष्का शर्मा ने शिरकत की। उनके अलावा अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया, सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना, ऋतिक रोशन, उनकी पत्नी सुजैन, पिता राकेश रोशन और मां सुनैना रोशन, श्रीदेवी और उनके पति बोनी कपूर , शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर, सुभाष घई, किरण राव, काजोल, करण जौहर, बोमन ईरानी, तथा अनुपम खेर ने पार्टी में चार चांद लगाए।

Dark Saint Alaick
14-03-2013, 12:53 PM
अब फिल्मों में इश्क लड़ाएंगे नील

नई दिल्ली। फिल्मों में अब तक अलग तरह का किरदार निभाने के बाद नील नितिन मुकेश अपनी अगली फिल्म में एक आम हिंदी फिल्म के नायक की भूमिका निभाने वाले हैं। अपनी पहली ही फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ में नील ने एक आम अभिनेता से हटकर अलग तरह का किरदार निभाया था। अब तक की फिल्मों में नील की भूमिका थोड़ी बहुत नकारात्मक छवि वाली भी रही। 31 वर्षीय अभिनेता फिल्म ‘इश्केरिया’ में रिचा चड्ढा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे, इसके बाद वे अच्छाई और बुराई पर आधारित ‘दशहरा’ में एक ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका निभाएंगे। नील ने कहा, ‘मैं ‘इश्केरिया’ कर रहा हूं, जो एक स्कूली प्रेम कहानी पर आधारित है। मैंने मसूरी के एक कॉलेज में पढने वाले लड़के का किरदार निभाया है जो कॉलेज की एक सीधी सादी लड़की (रिचा चड्ढा) से प्यार कर बैठता है। कुछ कारणों से दोनों को अलग होना पड़ता है लेकिन आठ साल बाद दोनों की एक दूसरे से फिर मुलाकात होती है।’ ‘न्यूयार्क’, ‘सात खून माफ’ और ‘डेविड’ जैसी फिल्मों में ग्रे शेड :थोड़े नकारात्मक: वाले किरदार निभाने के बारे में पूछने पर नील ने कहा कि वे किसी भी भूमिका के खिलाफ नहीं हैं लेकिन यह भी सच है कि वह बेसिर पैर की फिल्में नहीं कर सकते। नील ने कहा, ‘मेरे पास प्रेम कहानियों वाली कई फिल्मों के प्रस्ताव आए। मैं यह भी नहीं कह रहा कि मैं ऐसी फिल्में नहीं करूंगा क्योंकि इस तरह की फिल्म मैं कर रहा हूं जिसमें वाकई में प्यार है। मैं ऐसी फिल्में भी करना चाहता हूं जिसमें रोमांस और हास्य भी हो। लेकिन मैं बेसिर पैर की फिल्में नहीं कर सकता।’ मनीष वात्सल्य की फिल्म ‘दशहरा’ में पहली बार नील एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे।

Dark Saint Alaick
14-03-2013, 12:54 PM
अच्छे प्रस्ताव नहीं आने से निराशा हो गया था : अमित

मुंबई। अभिनेता अमित साध इस वक्त ‘काई पो छे’ की सफलता के खुमार में डूबे हैं। अभिनेता का कहना है कि एक ऐसा भी समय था जब उनके पास अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे थे जिससे वे काफी निराश हो गए थे। अमित ने कहा, ‘एक समय मैं काफी निराश हो गया था क्योंकि मेरे पास काम के अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे थे। मुझे खुद पर ही शंका हो रही थी। आपके आस पास ऐसे कई लोग होते हैं जो आपका या तो उत्साह बढाते हैं या फिर आपको हतोत्साहित करते हैं। मैं सोचता था कि क्या मैंने अभिनय का कैरियर चुनकर सही किया। कभी कभी मुझे यह भी लगता था कि इसमें भाग्य का हाथ है।’ उन्होंने कहा, ‘जब मेरे पास गट्टू (अभिषेक कपूर, ‘काई पो छे’ के निर्देशक) का प्रस्ताव आया तब यह मेरे लिए बहुत सुखद अनुभूति थी।’ अमित ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत टीवी से की थी। वे नीना गुप्ता के प्रोडक्शन की ‘क्यूं होता है प्यार’ और ‘कोहिनूर’ जैसे धारावाहिकों में दिखे। वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले संस्करण में भी दिखे। अमित ने कहा, ‘यह काम करने या पाने का एक माध्यम है। टीवी एक बड़ा माध्यम है। टेलीविजन पर काम करने का मुझे गर्व भी है।’’ टीवी के धारावाहिकों में दोबारा काम करने के बारे में पूछने पर अमित ने कहा, ‘यदि टीवी से मेरे पास कोई रोचक प्रस्ताव आता है तो मैं उसे जरूर करूंगा। मैं टीवी के खिलाफ नहीं हूं। मैं एक अभिनेता हूं और जहां मुझे अच्छे काम का प्रस्ताव मिलेगा उसे मैं जरूर करूंगा। लेकिन इस वक्त मुझे लगता है कि फिल्मों में मुझे अच्छी भूमिकाएं मिल रही हैं।’ ‘काई पो छे’ चेतन भगत के तीसरे उपन्यास ‘द थ्री मिस्टेक्स आफ माई लाइफ’ पर आधारित थी। फिल्म में दो अन्य नवोदित कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और राज कुमार यादव भी थे। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था और यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

Dark Saint Alaick
15-03-2013, 12:26 AM
अगले साल एक फिल्म का निर्देशन करेंगे करण जौहर
फिल्म से 1000 करोड़ रुपए कमाने की तमन्ना

मुंबई। ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्मकार करण जौहर अगले साल एक और फिल्म का निर्देशन करेंगे और उनकी तमन्ना है कि यह फिल्म एक हजार करोड़ रुपए की कमाई करे । करण जौहर ने वर्ष 1998 में आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के जरिये निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था । उन्होंने कहा, ‘एक फिल्म का निर्देशन करने में समय इसलिये लगता है क्योंकि मैं एक निर्माता भी हूं । मैं फिल्में बनाता हूं । मैं अगले एक फिल्म का निर्देशन करूंगा ।’ करण ने कहा, ‘मैं एक हजार करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म बनाना चाहता हूं । मेरी तमन्ना है कि यह फिल्म बॉक्स आफिस पर एक हजार करोड़ रुपए की कमाई करे।’

Dark Saint Alaick
15-03-2013, 12:26 AM
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन मसाबा ने पेश किया ‘यंग सत्य पॉल गर्ल’

नई दिल्ली। विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक ऑटम विंटर 2013 के पहले दिन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने कल अपने नये ‘यंग सत्य पॉल गर्ल’ कलेक्शन को पेश किया । यह मसाबा गुप्ता का पहला कलेक्शन है । भारत में यह पहला कलेक्शन है जिसे एक पूरी तरह से स्थापित डिजाइन घराने ने अपने परिवार के किसी सदस्य से डिजाइन कराने की बजाय एक बाहरी डिजाइनर से डिजाइन कराया है । सत्या पॉल ने अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा को पिछले साल फैशन निर्देशक के रूप में नियुक्त किया था । मसाबा ने कहा, ‘मेरा कलेक्शन नयी सत्य पॉल (एसपी) लड़की को दर्शाता है जो बहुत मजाकिया है और अनौपचारिक है । हम इस ब्रांड को फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं और इसलिये हम अब 30 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की बजाय युवतियों को लक्ष्य कर रहे हैं ।’ इस कलेक्शन को चार हिस्सों में बांटा गया है- पहले में लिपस्टिक के प्रिंट हैं, दूसरे हिस्से में कपड़ों पर धब्बे हैं, तीसरे खंड में काल्पनिक डिजाइन हैं और अंतिम हिस्से में टेलीफोन बूथ का चित्र है।

Dark Saint Alaick
15-03-2013, 12:48 AM
समाज में अपराध के लिए सिनेमा को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए : महेश भट्ट

मुम्बई। फिल्मों की सामग्री पर सेंसर बोर्ड द्वारा सख्त रवैया अपनाये जाने के साथ ही फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने कहा है कि समाज में अपराध के लिए सिनेमा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। भट्ट ने यहां फिक्की फ्रेम्स कार्यक्रम में कहा, ‘मेरा मानना है कि समाज में होने वाली तमाम बुरी चीजों के लिए सिनेमो को जिम्मेदार नहीं ठहराया नहीं जा सकता। ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ऐसा सिनेमा से होता है। यह सब धारणा है कि समाज में जो भी बुरी चीजों होती हैं वह हमारे कारण होती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि सिनेमा प्रभावित करता है लेकिन केवल सिनेमा को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। जिस दिन हमें सबूत मिल जाएगा हम ऐसी फिल्में बनाना बंद कर देंगे।’ भट्ट की यह टिप्पणी यहां फिक्की फ्रेम्स 2013 के दूसरे दिन ‘द फ्रीडम आफ एक्सप्रेशन इन सिनेमा’ विषयक पैनल चर्चा के दौरान आया। पैनल में शामिल अन्य व्यक्तियों में अभिनेता एवं फिल्म निर्माता कमल हासन, अभिनेता राहुल बोस और लोकसभा सदस्य जय पांडा शामिल थे। हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ फिल्म की सामग्री को लेकर विवादों में रही थी। उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी चीज है जिसका सामना ना केवल मैं बल्कि विभिन्न लोग कर रहे हैं। यह वर्षों से चल रहा है। हमें आवाज उठानी चाहिए चाहे ऐसा किसी के भी साथ हो रहा हो। मेरा मानना है कि सामूहिक चेतना होनी चाहिए।’

Dark Saint Alaick
15-03-2013, 01:08 AM
अब एक हजार करोड़ी फिल्मों का क्लब बनेगा?

मुंबई। बॉक्स आफिस पर अब तक एक सौ करोड़ रूपए की कमाई करने वाली फिल्म को सफल बॉलीवुड फिल्म की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन उद्योग के पेशेवर जानकारों का सोचना है कि अब बॉलीवुड में एक हजार करोड़ी फिल्मों का दौर भी आ सकता है। डिज्नी यूटीवी, स्टूडियोज के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर का कहना है कि सामग्री, आधारभूत ढांचा और नियमन वह तीन पहलू हैं, जो किसी भी फिल्म को एक हजार करोड़ रूपए के पायदान पर पहुंचाने में मदद करेंगे। इन तीन चीजों के होने से इस मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म का विषय ऐसा होना चाहिए, जो दर्शकों तक पहुंचे, आधारभूत ढांचे की बात करें तो स्क्रीन की संख्या और टिकटों का मूल्य बढाया जाना चाहिए और मनोरंजन कर पर भी कुछ किए जाने की जरूरत है क्योंकि कारोबार का बड़ा हिस्सा यह खा जाता है। वह ‘फिक्की फ्रेम्स’ में ‘प्लानिंग एंड मेकिंग ए रूपीज 1000 करोड़ ब्लॉकबस्टर’ पर परिचर्चा में बोल रहे थे।

Dark Saint Alaick
15-03-2013, 01:12 AM
कनाडा में सम्मानित किए जाएंगे गायक अदनान सामी

मुंबई। गायक अदनान सामी को कला, संस्कृति और संगीत के माध्यम से दक्षिण एशिया की विरासत को प्रोत्साहित करने के लिए कनाडा में ‘अवार्ड आफ रिकग्निशन’ से सम्मानित किया जाएगा । 39 वर्षीय सामी को यह पुरस्कार ओंटारियो पार्लियामेंट में वहां के स्पीकर प्रदान करेंगे । गायक के लिए एतोबिकोक नार्थ के प्रांतीय संसद के सदस्य शफीक कादरी की ओर से एक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया जाएगा । सामी ने एक बयान में कहा, ‘ईश्वर ने मुझे जन्मजात प्रतिभा दी है जो मेरे दिल से संगीत के माध्यम से निकलती है । मैं कभी भी ईश्वर का धन्यवाद देना नहीं भूलता क्योंकि मेरा संगीत लोगों के जीवन पर प्रभाव डालता है ।’ उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठित सदन से सम्मान पा कर मैं नम्रता से अपना शीश नवाता हूं ।

Dark Saint Alaick
15-03-2013, 03:08 AM
अब औरो 3डी में नजर आयेगी ‘विश्वरूपम 2’

मुंबई। चर्चित अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘विश्वरूपम’ का सिक्वल जल्द ही 3डी साउंड फारमेट में प्रदर्शित किया जायेगा जिसे ‘औरो 3डी’ नाम से जाना जाता है । ‘औरो 3डी’ साउंड तकनीक से लैस फिल्म ‘विश्वरूपम’ की शानदार सफलता के बाद कमल की इस फिल्म के सिक्वल ‘विश्वरूपम 2’ का इस समय निर्माण चल रहा है । यह सिक्वल फिल्म इस साल ही प्रदर्शित की जा सकती है । कमल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम ‘विश्वरूपम 2’ बना रहे हैं । हम इस पर काम कर रहे हैं । हम इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं । फिल्म का सिक्वल औरो 3डी में रहेगा ।’ उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन के समय ‘विश्वरूपम’ विवादों में आ गई थी और लोगों के एक धड़े ने इस पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की और दावा किया कि यह फिल्म एक समुदाय के भावनाओं को आहत करती है । इस विरोध के बाद फिल्म को तमिलनाडु और कई अन्य राज्यों में प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन कुछ दिन बाद इसे प्रदर्शित करने की अनुमति मिल गई ।

Dark Saint Alaick
15-03-2013, 03:22 AM
‘सावधान इंडिया’ से हितेन तेजवानी करेंगे लोगों को सावधान

नई दिल्ली। ‘कुटुंब’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई धारावाहिकों का हिस्सा रहे टीवी स्टार हितेन तेजवानी अब अपराध आधारित कार्यक्रम ‘सावधान इंडिया’ में दिखेंगे। ‘सावधान इंडिया’ वास्तविक घटनाओं पर बना धारावाहिक है। नये सत्र में इसे ‘100 डेज 100 फाइटबैक्स’ नाम से लाया जा रहा है जिसमें सौ 100 मामलों का टीवी रूपांतरण दिखाया जाएगा। मोहनीश बहल और सुशांत सिंह के साथ 37 वर्षीय अभिनेता नये सत्र में कार्यक्रम में एंकर के तौर पर नजर आएंगे। फिलहाल, ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव की भूमिका निभा रहे तेजवानी ने ‘सावधान इंडिया’ की शूटिंग शुरू कर दी है और शो को होस्ट करने को लेकर वह काफी रोमांचित हैं। तेजवानी ने कहा, ‘मैं कई शो का हिस्सा रह चुका हूं। अलबत्ता, पहली बार मैं क्राइम रियल्टी शो को होस्ट कर रहा हूं। ‘सावधान इंडिया’ एक अनूठा शो है जिसमें दिखेगा कि आम लोगों ने कैसे अपनी लड़ाई लड़ी।’

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 02:45 PM
अभिनेत्रियों के लिए शादीशुदा होना अपराध नहीं -करीना

मुंबई। बॉलीवुड के जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा कि एक अभिनेत्री का विवाहित होना कोई अपराध नहीं है और फिल्म और शादी दोनों अलग-अलग चीजें है। करीना कपूर ने कहा कि यदि कोई अभिनेत्री किसी से प्रेम करती है या फिर उससे शादी कर लेती है, तो इसका मतलब यह नहीं कि दर्शक उससे प्यार करना बंद कर देंगे या उनकी फिल्में देखना बंद कर देंगे। मेरा मानना है कि अभिनेत्री का शादीशुदा होना कोई अपराध नही है। करीना ने कहा कि शादी के बाद वहीदाजी और शर्मिलाजी ने गाइड, दाग और अमर प्रेम जैसी फिल्में की थीं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष करीना सैफ अली खान के साथ शादी के बंधन मे बंध गई थी। इन दिनों वह प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' और करण जौहर की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' काम कर रही है।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 02:45 PM
बिपाशा बसु ने दरगाह में जियारत की

जयपुर। सिने अभिनेत्री बिपाशा बसु और फिल्म निदेशक सोपान वर्मा ने कल अजमेर स्थित विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। बिपाशा बसु और वर्मा ने मखमली चादर चढ़ा कर फिल्म आत्मा की सफलता की दुआ मांगी। बसु ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा। सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बिपाशा बसु और वर्मा को जियारत करवाई और तबरूक (प्रसाद) भेंट किया।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 02:46 PM
कलर्स पर पेश होगा नया धारावाहिक गुरबानी

मुंबई। लोकप्रिय मनोरंजक चैनल कलर्स अपने दर्शकों के लिए 18 मार्च से एक नया सीरियल गुरबानी लेकर आ रहा है। धारावाहिक गुरबानी की कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित है। यह कहानी पंजाब के एक छोटे से गांव मे रहने वाली एनआरआई दुल्हन रानो की है जो बीस साल से अपने पति का इंतजार कर रही है। रानो हर दिन तैयार होकर स्टेशन जाती है और वहां मौजूद हर चेहरे को देखती है, शायद इसमें उसका पति दिख जाए। धारावाहिक की चर्चा करते हुए कलर्स के प्रशांत भट्ट ने कहा कि गुरबानी की कहानी को एक साल की अवधि में लंबे रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। यह हम लोगों का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक 10:30 बजे प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में नवनी परिहार, शेफाली शर्मा, सूरज थापर और रीता भादुड़ी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 02:46 PM
डॉन ने डॉन को दिया आटोग्राफ

मुंबई। शाहरूख खान की ख्वाहिश उस समय पूरी हो गई, जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म डॉन के पोस्टर पर आटोग्राफ शाहरूख को दिया। शाहरूख की ख्वाहिश थी कि महानायक उनकी फिल्म डॉन के पोस्टर पर उन्हें आॅटोग्राफ दें। शाहरूख ने जब अपनी ख्वाहिश एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ को बताई, तो वह काफी खुश हुए और तत्काल डॉन के पोस्टर पर आटोग्राफ दिया। इतना ही नहीं, अमिताभ ने इस पोस्टर के फोटो को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी अपलोड किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1978 मे चंद्र बारोट के निर्देशन में अमिताभ बच्चन ने डॉन में अभिनय किया था। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह सवश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे। फिल्म की कहानी शाहरूख खान को इतनी अधिक पसंद आई थी कि वर्ष 2006 में उन्होंने डॉन के रिमेक और बाद मे डॉन के सीक्वल डॉन 2 में भी उन्होंने अभिनय किया था।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 02:46 PM
आइटम नंबर करना चाहती है काजोल

मुंबई। अपने दमदार और संजीदा अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाली जानी मानी अभिनेत्री काजोल को आइटम नंबर करने की ख्वाहिश है। काजोल ने कहा, फिल्म में यदि जरूरत हुई तो मुझे आइटम नंबर करने से कोई परहेज नहीं है। मुझे आइटम नंबर देखना पसंद है। यदि फिल्म की पटकथा में आइटम नंबर की जरूरत हुई जो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने मे मदद करेगा, तो वह अवश्य इसे करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें यह पसंद नहीं है कि उनके बच्चे किसी आइटम गाने को देखें। उल्लेखनीय है कि काजोल फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर हैं और उन्होंने अपने दो दशक से अधिक लंबे कैरियर में अब तक कोई आइटम नंबर नहीं किया है। इन दिनों फिल्मों में काम नहीं करने संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि अच्छी पटकथा उनके पास आएगी, तो वह अवश्य फिल्मों में अभिनय करेंगी।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 02:47 PM
आइटम नंबर मनोरंजन का हिस्सा : अनुष्का

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट दिवा अनुष्का शर्मा ने कहा कि आइटम नंबर फिल्मों में अभद्रता नहीं फैलाते, बल्कि मनोरंजन का अहम हिस्सा होते है। अनुष्का ने कहा कि मै कोई नारीवाद की जनक नहीं हूं। हालांकि मेरा मानना है कि महिला प्रधान फिल्में करने या फिर ऐसी फिल्मों के माध्यम से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के विरूद्ध आवाज उठाने से समाज में बदलाव आ सकता है। अभिनेत्री ने कहा कि आइटम सॉन्ग फिल्मों में मनोरंजन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में पारिवारिक कार्यक्रम या फिर शादी के समारोह में ये गाने खूब बजाए जाते हैं, जो इनकी लोकप्रयिता को प्रमाणित करता है।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 02:48 PM
इंग्लिश विंग्लिश के बाद अब जर्मन लैग्वेज बोलेंगी श्रीदेवी

मुंबई। आर. बाल्की निर्मित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से फिल्म इंडस्ट्री मे कम बैक करने वाली रूप की रानी श्रीदेवी अब जर्मन लैंग्वेज बोलती नजर आएंगी। इंग्लिश विग्लिश को अब जर्मन भाषा में डब किया जा रहा है, जिसका प्रदर्शन संभवत: 20 प्रिन्ट के साथ 21 मई को जर्मनी में किया जाएगा। जर्मनी के अलावा फिल्म का प्रदर्शन आगामी दिनों में हांगकांग में भी होगा। हांगकांग में फिल्म सात थिएटरों में प्रदर्शित की जाएगी, जहां इसके एक दिन में 29 शो किए जाएंगे। हांगकांग में पिंल्म को प्रदर्शन को लेकर उत्साहित श्रीदेवी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि इस फिल्म को अन्य भाषाओं में भी डब करके प्रदर्शित किया जाएगा, क्योंकि दुनिया के सभी गैर अंग्रेजी भाषी लोग खुद को इससे जोड़कर देख सकेंगे।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 03:16 PM
प्रियदर्शन के साथ एक थ्रिलर फिल्म करेंगे इमरान

मुम्बई। अभिनेता इमरान हाशमी प्रियदर्शन की एक थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे। प्रियदर्शन ने पीटीआई से कहा, ‘मैं इमरान हाशमी के साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म बना रहा हूं। इस फिल्म पर काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म की अभी पटकथा लिखी जा रही है।’ यह पहली बार होगा जब इमरान और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक प्रियदर्शन एकसाथ काम करेंगे।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 03:17 PM
फिल्मी परिवार से संबंध रखना कोई अभिशाप नहीं : जैकी भगनानी

मुंबई। अभिनेता जैकी भगनानी का मानना है कि स्टार पुत्र होना उनके लिए कोई अभिशाप नहीं है और उनका कहना है कि इस वर्ग से आने वाले किसी से भी उनकी प्रतिस्पर्धा नही है। जैकी को उनके पिता और निर्माता वाशु भगनानी ने वर्ष 2009 में फिल्म ‘कल किसने देखा’ से लॉन्च किया था, जो बॉक्स आॅफिस पर धराशायी हो गई थी। लेकिन, इसके बाद उनकी फिल्म ‘फालतू’ को युवाओं ने काफी पसंद किया जो उनकी पहली सफल फिल्म रही। जैकी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखना उनके लिए अभिशाप बना। लेकिन हां, इसके कारण आपसे उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ जाती हैं। लोग मुझसे कुछ ज्यादा की उम्मीद करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कभी कभी आपकी उपलब्धियों को आपके माता पिता या चाचा या चाची की उपलब्धियों से तुलना की जाती है। लेकिन लोगों को भी यह समझना चाहिए कि उन्होंने यह उपलब्धि काफी सालों की मेहनत के बाद हासिल की है तो फिर मैं कैसे इतने कम समय में इतना सबकुछ पा सकता हूं।’ जैकी ने यह माना कि कई अभिनेता फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले हैं जैसे कि रणबीर कपूर, इमरान खान, शाहिद कपूर और अन्य। लेकिन, जैकी का कहना है कि वे स्टार पुत्रों या पुत्रियों से स्पर्धा में विश्वास नहीं रखते। जैकी ने कहा, ‘मैं उनसे प्रतियोगिता नहीं कर सकता। मेरी प्रतियोगिता खुद से है। मैं हर क्षेत्र में बेहतर करना चाहता हूं।’ जैकी की अगली फिल्म प्रियदर्शन की ‘रंगरेज’ है और इस फिल्म के निर्माता भी उनके पिता ही है। इस फिल्म में दक्षिण की अभिनेत्री प्रिया आनंद हैं। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 03:17 PM
कहानी के अभिनेता ने दिया अर्थआवर का संदेश

कोलकाता। कोलकाता में ‘अर्थआवर 2013’ अभियान का चेहरा बने फिल्म ‘कहानी’ के अभिनेता परमब्रत चटर्जी का कहना है कि उर्जा बचाने और हरित गैसों के उत्सर्जन के प्रभाव को दूर रखने के लिए लोगों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल तर्कसंगत तरीके से करना चाहिए। वर्ल्ड वाईल्डलाइफ फंड के ब्रांड अंबेसडर परमब्रत ने यहां बताया, ‘हम अक्सर अपने घर और दफ्तर में टैब, लैपटॉप और डेस्कटॉप चलते छोड़ देते हैं। आज समय आ गया है कि हमें सिर्फ एक उपकरण पर काम करते हुए अन्य उपकरणों को बंद कर देना चाहिए ताकि हरित गैसों के उत्सर्जन के विनाशकारी प्रभाव से पृथ्वी को बचाया जा सके।’ चटर्जी ने उम्मीद तई कि आगामी 23 मार्च को जब रात साढे आठ बजे एक घंटे के लिए लोग लाइटें बंद करेंगे तब उनकी सोच में बदलाव जरूर आएगा। 23 मार्च के इस एक घंटे के समय को अर्थआवर माना जाएगा। यह संयोग ही है कि अर्थआवर भी उसी दिन है जबकि चटर्जी के निर्देशन में बनने वाली दूसरी फिल्म प्रदर्शित होनी है। चटर्जी ने कहा कि अर्थआवर का संदेश वह सिर्फ टॉलीवुड के अपने दोस्तों के बीच ही नहीं फैलाएंगे बल्कि वे इस अभियान को सोशल मीडिया पर भी ले जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं फेसबुक और ट्विटर पर कमेंट डालकर अपने प्रशंसकों और दोस्तों से कहूंगा कि ऊर्जा की ज्यादा खपत करने वाले उपकरणों को या तो बंद कर दें या उनका तर्कसंगत इस्तेमाल करें।’

Dark Saint Alaick
17-03-2013, 03:17 PM
मसाला फिल्में अभिनेत्रियों को परेशान नहीं करतीं : प्राची

मुंबई। अभिनेत्री प्राची देसाई को मसाला मनोरंजन फिल्मों का हिस्सा बनने में कोई आपत्ति नहीं है। आजकल अनेक प्रमुख अभिनेत्रियां फिल्मों में कुछ गाने या नृत्य ही करती हैं और बाकी का काम फिल्म के नायक करते हैं। प्राची ने कहा, ‘इस तरह की फिल्में करना थोड़ी आरामदायक होती हैं। इसमें तनाव नहीं होता। आप केवल वहां जाते हैं, आराम करते हैं, बैठते हैं, आनंद उठाते हैं, कुछ पंक्तियां कहते हैं, डांस नंबर करते हैं और सुंदर लगते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक अभिनेत्री हूं। मुझे केवल एक ही तरह के काम से संतुष्टि नहीं मिलती इसलिए मैं इसे संतुलित करने का प्रयास करती रहती हूं। चाहे मेरी भूमिका फिल्म में छोटी हो या बड़ी। लेकिन यदि मेरी भूमिका महत्वपूर्ण नहीं है तो मैं उसे कभी स्वीकार नहीं करूंगी।’ प्रमुख नायिकाओं में जैसे कि सोनाक्षी, करीना और असिन ने भी इस तरह की मनोरंजक फिल्में जैसे कि ‘दबंग’, ‘राउडी राठौड़’, ‘सन आॅफ सरदार’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘रेडी’ और ‘खिलाड़ी 786’ की हंै। ये फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं। 24 वर्षीय इस अभिनेत्री ने धारावाहिक ‘कसम से’ से टीवी से अपनी सफल पारी शुरू की थी। बाद में एक रियलिटी शो के जरिए उनकी चर्चा बढ़ी, जिससे उन्हें बॉलीवुड से कुछ प्रस्ताव मिलने लगे। फिल्म ‘रॉक आॅन’ में उन्होंने फरहान अख्तर की पत्नी की भूमिका निभाई। मिलन लूथरिया की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में उन्होंने इमरान हाशमी की प्रेमिका का किरदार निभाया। फिल्म ‘बोल बच्चन’ में प्राची ने अजय देवगन की बहन और कॉलेज जाने वाली लड़की की भूमिका निभाई थी। उनकी हालिया फिल्म ‘आई मी और मैं’ थी जिसमें उन्होंने एक युवा लड़की का किरदार निभाया था।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:59 PM
बिहार में भी बननी चाहिए फिल्म सिटी : मनोज वाजपेयी

पटना। फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण की मांग आज फिर से दुहराते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्मों सहित तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के लिए बेहतर केंद्र बन सकता है। वाजपेयी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार में एक फिल्म सिटी का निर्माण होना चाहिए, ताकि यहां के कलाकारों को मौका मिल सके। सुविधा उपलब्ध रहने से फिल्में यहीं बन पायेगी। भोजपुरी फिल्मों के अलावा तेलुगू फिल्मों की शूटिंग भी हो सकेगी। सरकार से कहने से जब हमारा नंबर आयेगा तो तुरंत काम हो जायेगा। शत्रुजी (शत्रुघ्न सिन्हा) भी फिल्म सिटी के लिए बात उठाते रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर बहुत से काम करने है। इन जिम्मेदारियों से निपटते हुए सरकार फिल्म सिटी पर भी ध्यान देगी। बालीवुड अभिनेता ने राजनीति के मैदान में उतरने की बात पर कहा, ‘राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। यह मेरे बस की बात नहीं है। मैं ठेठ सांस्कृतिक आदमी हूं। अभिनय के अलावा कुछ भी नहीं आता है।’ बिहार दिवस पर स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा के आरोप पर उन्होंने कहा, ‘‘किसे बुलाया जा रहा है किसे नहीं, यह सरकार तय करती हैं। मुझे भी एक बार न्यौता दिया गया था, लेकिन मैं उस समय बैंकाक में शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण नहीं आ पाया था।’ सांस्कृतिक केंद्रों में बिहार की उपेक्षा का हवाला देते हुए मनोज ने कहा, ‘यहां एक सांस्कृतिक केंद्र, राष्ट्रीय नाट्य स्कूल और संगीत नाटक अकादमी भी खुलना चाहिए। हम सरकार तक अपनी बात पहुंचाते रहे हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के ओएसडी से बात भी की है।’ ‘दबंग’ और ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ जैसी छोटे शहरों पर आधारित सफल फिल्मों पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अच्छी बात है कि विदेशी प्रभाव के बदले फिल्में यहां अपनी जमीन तलाश रही है। दर्शकों को यह भा रही है, क्योंकि दर्शक इनमें अपने आसपास के वातावरण और चीजें देखता है।’’ चुनिंदा फिल्में करने वाले वाजपेयी ने कहा, ‘भोजपुरी में अभी तक कोई अच्छी पटकथा नहीं मिली है। अभी तक मेरे पास जितनी भी पटकथा आयी हैं, उन्होंने मुझे प्रभावित नहीं किया। इसलिए मैंने भोजपुरी में काम नहीं किया है। अच्छी पटकथा आयेगी तो जरूर काम करुंगा।’ उन्होंने कहा कि ‘शूट-आउट एट वडाला’ और ‘सत्याग्रह’ उनकी आने वाली फिल्मे हैं। ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि ‘चिटगांव’ ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता हैं। रोमांटिक फिल्में कम मिलने पर वाजपेयी ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘ऐसा लगता है कि निर्देशक मेरे चेहरे को रोमांटिक फिल्मों के लायक नहीं समझते हैं। इसलिए ऐसे प्रस्ताव लेकर वे मेरे पास नहीं आये।’ मनोज वाजपेयी यहां ‘पाटलीपुत्र फिल्म एवं टेलीविजन अकादमी’ में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:54 AM
‘धूम 3’ के सेट पर बच्चे बन जाते हैं आमिर खान : अभिषेक बच्चन

नई दिल्ली। बालीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘धूम 3’ में काम कर रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है कि फिल्म के सेट पर यह दिग्गज अभिनेता बच्चों की तरह बन जाते हैं । एक्शन से भरपूर ‘धूम’ श्रृंखला की इस तीसरी फिल्म में अभिषेक बच्चन तीसरी बार एसीपी जय दीक्षित की भूमिका निभा रहे हैं वहीं आमिर खान नकारात्मक भूमिका में हैं । बच्चन ने कहा, ‘आमिर खान के साथ काम करना बहुत शानदार रहा । आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है । वह सेट पर बहुत मजाक करते हैं । वह सेट पर बच्चे की तरह बन जाते हैं और हर चीज में जोरदार तरीके से शामिल रहते हैं और उत्सुक रहते हैं ।’ शूटिंग के दौरान आमिर के साथ समीकरण के बारे में पूछे जाने पर बच्चन ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि हर अभिनेता एक दूसरे से सीखता है । एक अभिनेता के रूप में एक दूसरे से उर्जा लेते हैं । मैं देखता हूं कि मेरे पिता अब भी जूनियर अभिनेताओं से, मेरी तुलना में ज्यादा सीखते हैं । इसलिये मैं समझता हूं कि एक अभिनेता के रूप में आप हर किसी से सीखते हैं और आपको ऐसा करना चाहिये ।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:55 AM
एक वक्त पर छोड़ दी थी ‘द रिलक्टेंट फंडामेटलिस्ट’ बनाने की आशा : मीरा नायर

लंदन। भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर का कहना है कि उनकी फिल्म ‘द रिलक्टेंट फंडामेटलिस्ट’ के निर्माण के दौरान ऐसा वक्त भी आया जब धन की कमी के कारण उन्होंने इसे लगभग बंद ही कर दिया था । ब्रिटेन और भारत में 10 मई को अपनी फिल्म के रिलीज से पहले लंदन में उसके प्रचार के लिए आयीं मीरा ने पीटीआई से कहा, ‘वित्तीय दृष्टि से इस फिल्म को बनाना इतना मुश्किल हो गया था कि मैंने उसे बंद कर दिया था । मैं ऐसा बहुत कम ही करती हूं, लेकिन मेरे बेटे जोहरान और पति महमूद ने मुझे इसके लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि वे जानते थे कि मैं इसे बनाना चाहती हूं ।’ मीरा ने कहा कि उन दोनों ने इस फिल्म को देखा और मानते हैं कि यह बेहतरीन है । उनका कहना है कि यह वैसा ही बना है जैसा हमने सोचा था और मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है । मैंने यह फिल्म युवाओं के लिए बनायी है, मेरे बेटे जैसे ... जो 21 वर्ष का है । ‘द रिलक्टेंट फंडामेटलिस्ट’ पाकिस्तानी लेखक मोहसिन हमीद के उपन्यास पर बनी है । हमीद फिल्म के सह-पटकथा लेखक भी हैं । यह कहानी 11 सितंबर 2011 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर हुए हमले के बाद के न्यूयॉर्क में रह रहे एक व्यक्ति की है ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:55 AM
छायामय की तरह और फिल्में होनी चाहिए : दीपांकर

कोलकाता। अभिनेता दीपांकर डे ने कहा कि नई फिल्म ‘छायामय’ दर्शाता है कि किस तरह बंगाली फिल्म उद्योग बाल फिल्मों की उपेक्षा कर रहा है । उन्होंने कहा कि निर्देशक सामान्यत: बच्चों की फिल्में नहीं बनाते । सत्यजीत रे के पसंदीदा अभिनेता ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर कहा, ‘निर्देशक हरनाथ चक्रवर्ती ने दिखाया है कि किस तरह बच्चों को विशुद्ध मनोरंजन दिया जा सकता है । मालूम नहीं बांग्ला फिल्म उद्योग इस बड़े क्षेत्र की ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा ।’ डे ने कहा, ‘समरेश बसु और सुनील गंगोपाध्याय की बाल कहानियों पर फिल्में बननी चाहिए ।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:57 AM
संजय की जगह राखी जेल जाने को तैयार

मुंबई। अपनी बिंदास अदाओ से दर्शको को मंत्रमुग्ध करने वाली बोल्ड गर्ल राखी सावंत का कहना है कि संजय दत्त की जगह उन्हे जेल भेज दिया जाये। राखी ने कहा, मैं जब से संजय दत्त के जेल जाने की बात सुनी हूँ, बेहद अचरज में पड़ गयी हूँ । मै बेहद दुखी हूँ। यदि संभव है तो संजय दत्त की जगह मै जेल जाने को तैयार हूँ। उन्होने कहा संजय शादीशुदा है, उनकी पत्नी और बच्चे है। यदि संजय जेल चले जाते है तो उसके परिवार वाले भी यह सजा भुगतेगे। बोल्ड गर्ल ने कहा, मै अकेली हूं । मै कानून की बेहद इज्जत करती हूं । यदि कानून और उनकी मां यदि इजाजत दे दे तो संजय की जगह मै जेल में सजा काटने के लिये तैयार हूँ। मेरे लिये मेरी मां के सिवा कोई रोने वाला नही होगा लेकिन संजय दत्त के साथ उनका परिवार है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:59 AM
दर्शक के नजरिये से फिल्म बनाते है साजिद : तमन्ना

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का मानना है कि साजिद खान अपनी फिल्म एक दर्शक के नजरिये से बनाते है। तमन्ना ने अपनी आने वाली फिल्म हिम्मतवाला की चर्चा करते हुये कहा, फिल्म के सेट पर यदि कोई भावुक दृश्य फिल्माया जा रहा होता तो साजिद भावुक हो जाते थे। उन्होने कहा कि यदि कोई दृश्य हंसने वाला होता तो साजिद इतना अधिक हंसते कि वहां मौजूद सभी लोगो का ध्यान उनपर आकर्षित हो जाता। अभिनेत्री ने कहा, साजिद ने हमेशा से ही दर्शको के लिये ही फिल्मे बनायी है। वह एक दर्शक के तौर पर फिल्म बनाते है जो सबका भरपूर मनारंजन कर सके। उन्होने हे बेबी, हाउस फुल, हाउस फुल 2 जैसी सफल फिल्मे बनायी है जिन्होने दर्शको का भरपूर मनारंजन किया है। उन्होने उम्मीद जतायी कि हिम्मतवाला को भी दर्शक अवश्य पसंद करेगे। हिम्मतवाला मे तमन्ना के साथ अजय देवगन, परेश रावल, जरीना बहाव, महेश मांजरेकर की भूमिका है। फिल्म 29 मार्च को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 02:00 AM
गानो के बिना फिल्म नही बना सकता : संजय गुप्ता

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्माताश निर्देशक संजय गुप्ता का मानना है कि गानों के बिना फिल्म नहीं बन सकती है। संजय गुप्ता अपनी आने वाली फिल्म शूट आउट एट बडाला की चर्चा करते हुये कहा, यह पूरी तरह से व्यवसायिक पिंल्म है। हम लोगो को अच्छा मनोरंजन देना चाहते है। हम लोगो को अच्छी कहानी के साथ ही अच्छा संगीत देना चाहते है। मै गाने के बिना कोई फिल्म नही बना सकता। उल्लेखनीय है कि शूट आउट एट बडाला मे तीन आईटम नंबर है। इसमे बबली बदमाश है देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, लैला तेरी ले लेगी पोर्न स्टार सन्नी लियोन और आला रे आला सोफी चौधरी पर फिल्माया गया है। शूट आउट एट बडाला संजय गुप्ता की फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला की प्रीक्वल है। फिल्म मे जॉन, अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनु सूद और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका है। फिल्म संभवत: एक मई को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 02:01 AM
टाइगर की फिल्म मे काम करेगा टाइगर

मुंबई। बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के पुत्र टाइगर को अपनी फिल्म मे काम करने का मौका देना चाहते है। सलमान खान ने इससे पूर्व शेरा को अपनी फिल्म बाडीगार्ड मे शेंरा को काम करने का अवसर दिया था। फिल्म के एक गाने आया रे आया बाडीगार्ड मे शेरा दिखाई दिये थे। शेरा के बाद सलमान अब उनके पुत्र टाइगर को काम करने का मौका देना चाहते है। सलमान का मानना है कि टाइगर बेहद हैंडसम है। टाइगर मे एक्टिग की बहुत समझ है और कम से कम उन्हे एक बार फिल्मो में काम करने का अवसर अवश्य मिलना चाहिए। सलमान ने कहा कि यदि टाइगर पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे तो उन्हें अवश्य सफलता मिलेगी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 02:02 AM
ऋतिक-अनुष्का लगाएंगे पानी में आग

मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रौशन और हॉट दिवा अनुष्का शर्मा शेखर कपूर की फिल्म पानी मे एक साथ काम कर सकते है। यश राज के बैनर तले शेखर कपूर पानी का निर्माण करने वाले है। इस फिल्म के लिये ऋतिक रौशन को अनुबंधित कर लिया गया है, यदि इस फिल्म में अनुष्का शर्मा काम करती है तो यह पहला मौका होगा, जब ऋतिक और अनुष्का शर्मा की जोंड़ी एक साथ नजर आयेगी। अनुष्का ने अपने सिने करियर की शुरूआत यश राज के बैनर तले बनी फिल्म रब दी बना दी जोड़ी से की थी। इसके बाद उन्होने इसी बैनर तले बनी फिल्म जब तक है जान मे अभिनय किया था। दोनो बार उन्होने किंग खान के साथ काम किया था। ऋतिक रौशन यश राज की फिल्म धूम 2 मे काम कर चुके है। फिल्म पानी मे दिखाया जायेगा कि पानी के बिना दुनिया मे कैसी तबाही मचेगी। यह फिल्म भविष्य की दुनिया पर आधारित होगी जहां पानी पर एक व्यक्ति विशेष का कब्जा होगा ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:25 AM
राज कपूर के बाद ऋषि बनेंगे श्री 420

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले शो मैन राज कपूर के बाद उनके पुत्र ऋषि कपूर को दर्शक श्री 420 के सुपरहिट गीत प्यार हुआ इकरार हुआ गीत में परदे पर रोमांस करते देख सकेंगे। ऋषि कपूर अपनी आने वाली फिल्म चश्मेबद्दूर में प्यार हुआ इकरार हुआ गाने में नजर आएंगे। फिल्म की चर्चा करते हुए निर्देशक डेविड धवन ने कहा कि यह एक सदाबहार गीत है और हर उम्र की पीढ़ी इसे पसंद करेगी। इस गाने को आज के दौर के साथ फिल्माया गया है, साथ ही इसके ओरिजनल फॉरमेट को भी मेंटेन किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1955 में प्रदर्शित फिल्म श्री 420 फिल्म में बारिश में एक छाते के नीचे फिल्माए गीत प्यार हुआ इकरार हुआ में नर्गिस और राज कपूर के प्रेम प्रसंग के अविस्मरणीय दृश्य को सिने दर्शक शायद ही कभी भूल पाएं। डेविड धवन की फिल्म चश्मेबद्दूर वर्ष 1981 में प्रदर्शित सई परांजपे की कॉमेडी फिल्म की रिमेक है। चश्मेबद्दूर में ऋषि कपूर के अलावा अली जाफर, सिद्धार्थ, तापसी पन्नु की मुख्य भूमिका है। फिल्म 05 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:25 AM
अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक मचा सकते हैं धूम

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ अपने पुत्र अभिषेक और ऐश्वर्या राय के साथ एक बार फिर से रुपहले परदे पर नजर आ सकते हैं। जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह अपने पिता अमिताभ और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ फिल्मों में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशंसक अक्सर उन्हें मेल कर पूछते हैं कि कब वह ऐश्वर्या के साथ फिल्मों में काम करेंगे। अभिषेक इसके पूर्व कुछ ना कहो, गुरू, सरकार राज, उमराव जान जैसी फिल्मों में ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि यश राज बैनर तले बनी फिल्म वर्ष 2005 मे प्रदर्शित फिल्म बंटी और बबली में अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म का एक गीत कजरारे कजरारे इन सुपर सितारों पर फिल्माया गया था, जो चार्टबस्टर साबित हुआ था।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:26 AM
साजिद ने सोनाक्षी की तारीफों की पुल बांधे

मुंबई। हिंदी फिल्मों के जाने माने निर्माता-निर्देशक साजिद खान ने कहा कि मैं अपनी नई फिल्म में सोनाक्षी को काम करने का मौका देना चाहता हूं। साजिद ने कहा कि मेरी आने वाली फिल्म हिम्मतवाला के आइटम नंबर में सोनाक्षी ने बढ़िया काम किया है। उन्होंने कहा, मैं सोनाक्षी की दबंग देखने के बाद उनके साथ काम करने को उत्सुक था। भविष्य में आप सोनाक्षी को बतौर अभिनेत्री मेरी किसी फिल्म में देख सकते हैं। निर्देशक ने कहा कि मैं सोनाक्षी का दीवाना हो गया हूं। दबंग और राउडी राठौर के पहले लोग कहते थे कि सोनाक्षी आधुनिक नहीं है और केवल भारतीय कपड़ों में सुंदर दिखाई देती है। मैं फिल्म हिम्मतवाला के जरिए उसकी छवि बदलना चाहता था। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक सोनाक्षी के इस नए अवतार को पसंद करेंगे। उल्लेखनीय है कि हिम्मतवाला में सोनाक्षी पर एक आइटम नंबर थैंक गॉड इट्स फ्राइडे फिल्माया गया है। इस गाने में सोनाक्षी रेट्रो लुक मे दिखाई देंगी। हिम्मतवाला में अजय देवगन और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तमन्ना की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 29 मार्च को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:27 AM
मुन्ना के बिना सर्किट कुछ नहीं

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अरशद वारसी ने कहा कि मुन्ना भाई के बिना सर्किट का कोई वजूद नहीं है। अरशद ने कहा, मैंने अपने करियर में कई अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन संजय दत्त मेरे लिय बेहद खास है। मैंने संजय के साथ बहुत कुछ सीखा है। आज मैं जहां कहीं भी जाता हूं, लोग मुझे सर्किट कहकर पुकारते हैं। कई बार तो मुझे इस बात का बुरा लगता है कि मैं इस इमेज में कहीं बंध कर रह गया हूं लेकिन आज मैं सोचता हूं कि मुन्ना भाई के बिना सर्किट कुछ भी नहीं। उल्लेखनीय है कि 2003 में प्रदर्शित फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय और अरशद की महत्वपूर्ण भूमिका थी। हास्य से परिपूर्ण विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में संजय ने मुन्ना भाई और अरशद ने सर्किट का किरदार निभाया था। फिल्म के जरिए अरशद अरसे बाद अपनी खोई हुई पहचान बनाने में कामयाब रहे थे। वर्ष 2006 में मुन्ना भाई सीरीज की दूसरी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई प्रदर्शित हुई थी। इस बार भी मुन्ना-सर्किट की जोड़ी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था, जबकि मुन्ना भाई का तीसरा संस्करण मुन्ना भाई चले दिल्ली सुभाष कपूर निर्देशित करने वाले थे।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:56 AM
नासिक अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजे गए मनोज कुमार

नासिक। पांचवें नासिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (एनआईएफएफ) में बॉलीबुड के बुजुर्ग अभिनेता मनोज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2012 से नवाजा गया है। फिल्मोत्सव के समापन दिवस पर बीती रात सिटी हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर निर्माता-निर्देशक किरण शांताराम ने मनोज कुमार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। देशभक्ति की खुशबू में डूबी ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘शोर’ और ‘क्रांति’ जैसी कई हिट फिल्में देने वाले मनोज कुमार को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपया नगद, एक स्मृतिचिन्ह और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस पुरस्कार को ग्रहण करते हुए मनोज कुमार ने हालिया दिनों में हिन्दी फिल्मों के गिरते स्तर पर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादासाहेब फालके ने इसी शहर में कई फिल्में बनाई थी, लेकिन इतिहासकारों ने इस शहर को वैसा सम्मान नहीं दिया। नासिक में चार दिनों तक चले इस फिल्म उत्सव में अन्ना हजारे पर आधारित 15 मिनट के एक वृतचित्र के अलावा आस्ट्रेलिया व फ्रांस से आई दस फीचर फिल्में और दो सौ से ज्यादा लघु फिल्में प्रदर्शित की गई।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:57 AM
लोगों की सोच को झकझोरेगी दिल्ली बलात्कार कांड पर बनी फिल्म : आशीष विद्यार्थी

कोलकाता। दिल्ली में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना और उसके बाद उभरे लोगों के गुस्से पर बनने वाली पहली फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे आशीष विद्यार्थी का कहना है कि फिल्म में उनका चरित्र ‘चलता है’ वाला प्रशासन के रवैये को दर्शाता है। दुनिया भर का ध्यान आकर्षित करने वाली इस बलात्कार की घटना पर आधारित फिल्म ‘निर्भया’ के सेट पर मौजूद संवाददाताओं से विद्यार्थी ने कहा, ‘यहां हुए बलात्कार के ज्यादातर मामले प्रशासन के इसी ‘चलता है’ वाले रवैये के कारण ही अनसुलझे रह जाते हैं।’ विद्यार्थी ने कहा, ‘इस फिल्म में मेरा किरदार ‘निर्भया’ के प्रति लोगों की सहानुभूति को प्रशासन के प्रति गुस्से में तब्दील करने का काम करता है।’ उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक मिलन भौमिक ने पुलिस महानिदेशक (विद्यार्थी) से इस मामले से जुड़े सवाल पूछने के लिए वास्तविक पत्रकारों का उपयोग किया है। विद्यार्थी ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को समझने की जगह उसकी कोशिश सिर्फ अपनी गर्दन बचाने की होती है, भले ही इसके लिए उसे आरोपियों का बचाव ही क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि फिल्म में यह दिखाया गया है कि जब इस तरह की वारदातों को लेकर जब प्रशासन सचाई छुपाने की कोशिश करता है और जब लोगों का गुस्सा फूटता है तो क्या होता है। उन्होंने कहा, ‘कोई अपनी नौकरी बचाने में जुट जाता है, तो कोई अपने रिश्तेदारों को बचाने। लेकिन यहां हर कोई ऐसा नहीं है।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:58 AM
हांग कांग फिल्म समारोह में दिखाई जाएगी ‘गैंग्स आफ वसेपुर’

नई दिल्ली। फिल्मकार अनुराग कश्यप की प्रसिद्ध फिल्में ‘गैंग्स आफ वसेपुर’ प्रथम और द्वितीय दोनों को 37वें हांग कांग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शन के लिए चुना गया है। मनोज बाजपेयी, रिचा चड्ढा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रीमा सेन अभिनीत इस फिल्म को पिछले साल आयोजित 65वें कान फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया था और अब इसे हांग कांग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शन के लिए चुना गया है। निष्ठा जैन के निर्देशन में बनी ‘गुलाबी गैंग’ भी वृतचित्र खंड में प्रतिस्पर्धा करेगी। इस वृतचित्र में पिंक साड़ी पहने औरतों के समूह द्वारा लैंगिक हिंसा, भ्रष्टाचार और गरीबों व दलितों के अधिकारों के लिए लड़ी जाने वाली लड़ाई दिखाई गई है। ‘गुलाबी गैंग’ के साथ दौड़ में शामिल अन्य फिल्मों में जोशुआ ओपेनहीमर की ‘द एक्ट आफ किलिंग’, इकेया काओरू की ‘रूट्स’, डेल्फाइन लान्सन की ‘फादर्स बर्थ’, एलेक्स गिब्ने की ‘मिया मेक्सिमा कल्पा : साइलेंस इन द हाउस आफ गॉड’, क्रिश्चियन रोस्टा और क्लॉस स्ट्रीगेल की ‘रीडेंप्शन इंपॉबिल’हैं। ‘गुलाबी गैंग’ और ‘गैंग्स आफ वसेपुर’ के अलावा भारत से चयनित अन्य फिल्मों में ‘द क्लाउड कैप्ड स्टार’, ‘सेल्युलोइड मैन’, ‘शिप आफ थीसस’, ‘मेघे ढाका तारा’, ‘गुरू आफ साइलेंस’, ‘विद यू विदआउट यू’ और ‘21 चित्रकूट’ आदि शामिल हैं। यह समारोह फिल्मकारों, फिल्म पेशेवरों और फिल्मों के लिए जाने वालों के लिए एशिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित मंचों में से एक है। इस साल इस समारोह में 50 देशों की लगभग 330 फिल्में शहर के 12 बड़े सांस्कृतिक स्थलों पर दिखाई जानी हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:21 AM
गांधी की हत्या का षड्यंत्र नयी फिल्म का विषय

कोलकाता। नाथुराम गोडसे और उसके सहयोगियों के ‘महात्मा गांधी’ की हत्या के लिए रचे गए षड्यंत्र को इतिवृत्त करते हुए मनोहर मलगांवकर द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘द मेन हू किल्ड गांधी’ पर जल्द ही एक फिल्म बनायी जाएगी। पुस्तक के प्रकाशक रोली बुक्स ने घोषणा की कि सिनेटेक फिल्म्स ने फिल्म के लिए अधिकार खरीदे हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता करेंगे। बयान में कहा गया है कि फिल्म को महात्मा गांधी की 66वीं पुण्यतिथि पर जनवरी 2014 में रिलीज होना निर्धारित किया गया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:24 AM
अमेरिकन आइडल की प्रतिभागी शुभा के सपनों में है बॉलीवुड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26153&stc=1&d=1364498567

वाशिंगटन। अमेरिकन आइडल के इतिहास में शीर्ष बीस प्रतिभागियों में स्थान बनाने वाली पहली भारतीय लड़की 17 वर्षीय शुभा वेदुला बॉलीवुड में आना चाहती हैं। प्रतिष्ठित अमेरिकन आइडल स्पर्द्धा के अंतिम बीस प्रतिभागियों में आकर स्पर्द्धा से बाहर होने वाली शुभा ने एक साक्षात्कार में बताया कि अगर मौका मिलता है तो मैं बॉलीवुड में जाना चाहूंगी। शुभा की गायिकी को देशभर में लाखों लोगों ने देखा और सुना था। मौका मिलने पर भारत जाने की इच्छा जताने वाली शुभा ‘लास्ट 20 राउंड’ में लेडी गागा के ‘बॉर्न दिस वे’ पर प्रस्तुति देने के बाद शो से बाहर हो गई थीं। श्रोताओं को अपनी दमदार प्रस्तुति से अचंभित कर देने वाली शुभा को उनकी प्रस्तुति के बाद जज निकी मनाज ने कहा था कि यह थोड़ा हास्यास्पद है क्योंकि आपके पास एक खूबसूरत आवाज है। लेकिन यह आवाज क्रिस्टीना एग्युइलीरा और गंगनम स्टाइल वाले लड़के की आवाज के कहीं बीच में है। एक अन्य जज ने शुभा को कहा कि आप 17 वर्ष की हैं और आपमें अपार संभावनाएं हैं। शुभा एक प्रशिक्षित ओडिसी नृत्यांगना भी हैं और वे इस साल सैक्रेड हार्ट एकेडमी से स्नातक हो जाएंगी। शुभा ने कहा कि अमेरिकन आइडल ने मेरे लिए कई दरवाजे खोल दिए हैं। लेकिन मैंने अपनी पढ़ाई में बहुत मेहनत की है। मैं कॉलेज जाने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि मेरा जुनून तो गायिकी में है। इसलिए अभी मैं यह तय करने में जुटी हूं कि मुझे इन दोनों में से किस रास्ते पर जाना है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं गायिकी की ओर ही जाऊंगी। शुभा के पिता रमेश आंध्रप्रदेश से हैं और मां वंदना लखनऊ से। ये दोनों ही डॉक्टर हैं। शुभा के पिता रमेश विदुला ने कहा कि बचपन में शुभा हमेशा पूछती थी कि डैडी, अम्मा मैं भारत में पैदा क्यों नहीं हुई? वहां मैं एक ज्यादा समझदार लड़की होती। रमेश ने कहा कि शुभा के इस सवाल का हमारे पास कोई जवाब नहीं होता था। शुभा ने कहा कि अपनी अधिकांश जिंदगी अमेरिका में बिताने के बावजूद मैं खुद को अमेरिकी रंग में रंगी भारतीय नहीं मानती। रोज मैं भारतीय खाना खाती हूं और रोजाना पूजा भी करती हूं। मेरा मानना है कि भारतीय और अमेरिकी मूल्यों के मिश्रण ने मुझे एक सांस्कृतिक इंसान बनाया है। मुझे भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करना और वहां होने वाले बदलावों को देखना बहुत पसंद है। शुभा ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करके वे बहुत खुश थीं। लेकिन एक अमेरिकी भारतीय होना मेरे चयन की वजह नहीं थी। निश्चित तौर पर यह एक पहलू मुझे अलग बनाता था। इस साल शीर्ष 20 लड़कियों के समूह में काफी विविधताओं से भरे लोग थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 11:12 PM
लोकमान्य तिलक के जीवन पर बनेगी फिल्म

मुंबई। निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी लोकमान्य तिलक के जीवन पर आधारित एक मराठी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसका निर्देशन ओम रावत करेंगे। रावत के निर्देशन में बनने वाली यह पहली फिल्म होगी। आडवाणी ने एक बयान में कहा कि फिल्म ‘लोकमान्य’ का मकसद हमारे देश के महानतम नेताओं में से एक के जीवन के ऐसे उद्देश्यों और ऐसी सीखों से लोगों को अवगत कराना है जो आज भी प्रासंगिक है । इसी चीज ने मुझे बहुत अपील किया। अपनी पहली मराठी फिल्म का निर्माण करने जा रहे आडवाणी के प्रयास को लोकमान्य तिलक के प्रपौत्र दीपक तिलक ने सराहा है। इस फिल्म की शूटिंग 15 मई से शुरू होगी। जानेमाने मराठी अभिनेता सुबोध भावे इस फिल्म में लोकमान्य तिलक का किरदार अदा करेंगे जबकि संगीत शंकर एहसान लॉय का होगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 11:12 PM
टीओआईएफए पुरस्कारों की मेजबानी करेंगे रणबीर कपूर, अनुष्का और बोमन ईरानी

मुंबई। बॉलीवुड के ‘चाकलेटी स्टार’ रणबीर कपूर, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बमन ईरानी के साथ वैंकुअर में आयोजित होने जा रहे पहले टाइम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कारों की मेजबानी करेंगे। पहली बार दिए जा रहे टाइम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कार का कार्यक्रम छह अप्रैल को वैंकुवर में होना है। उल्लेखनीय है कि रनबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बांबे वेलवेट’ में एक साथ काम कर रहे हैं। बोमन ने हाल ही में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में वकील की दमदार भूमिका निभाई है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:50 AM
कैटरीना बनेगी 'सीता और गीता'

मुंबई। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के बाद बॉलीवुड की हॉट दिवा कैटरीना कैफ सीता और गीता के रिमेक में यह किरदार निभा सकती हैं। वर्ष 1972 में प्रदर्शित फिल्म सीता और गीता जे.पी. सिप्पी ने बनाई थी। फिल्म का निर्देशन उनके पुत्र रमेश सिप्पी ने किया था। फिल्म में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने सीता और गीता की टाइटल भूमिका निभाई थी। बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि रमेश सिप्पी सीता और गीता का रिमेक बनाने जा रहे हैं, जिसमें सीता और गीता का किरदार कैटरीना कैफ निभा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म सीता और गीता दो जुड़वा बहनों की कहानी पर आधारित थी, जिसमें एक बहन ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी है, तो दूसरी तेज तर्रार शहरी युवती है। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए हेमा मालिनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गई थीं। सीता और गीता के रिमेक में धर्मेन्द्र का किरदार अक्षय कुमार, जबकि संजीव कुमार का किरदार अभय देओल के निभाने की चर्चा है। नब्बे के दशक में सीता और गीता से प्रेरित होकर फिल्म चालबाज का निर्माण किया गया था। फिल्म में श्रीदेवी ने दोहरी भूमिका वाली बहनों का किरदार निभाया था।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:51 AM
हम खुद को बेचना पसंद नहीं करते : सनी देओल

मुंबई। अभिनेता सनी देओल का कहना है कि ‘देओल परिवार’ खुद को बेचना पसंद नहीं करता और हम अपने काम के लिये जाने जाते हैं। सनी ने कहा, ‘आज जब ज्यादातर अभिनेता खुद को चर्चा में बनाए रखना चाहते हैं, हम अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही रखना चाहते हैं। अपनी गरिमा बनाये रखना और अपनी वास्तविकता कायम रखना चाहते हैं। हम खुद को बेचना पसंद नहीं करते। आज लोग किसी भी विषय पर बात करने या खुलासा करने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करते हैं। शायद यह आज के समाज की संस्कृति या रुझान हो, लेकिन हम कभी ऐसा नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी पहचान मेरे काम की वजह से होनी चाहिए, न कि इससे कि मैं कैसे खुद का प्रचार करता हूं या क्या करता हूं। मैं जीवन में कभी भी बुरे कामों के लिए चर्चित नहीं होना चाहता।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:55 AM
स्पीलबर्ग की फिल्म 'लिंकन' देखकर भावुक हुए अमिताभ

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'लिंकन' देखकर काफी भावुक हो गये। सदी के महानायक ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मैंने दो दिनों में दो बार 'लिंकन' देख डाली। फिल्म को देखकर इसके ऐतिहासिक महत्व का पता चला। फिल्म का विस्तार और क्षमता देखकर मैं दंग हूं। उन्होंने लिखा कि फिल्म का लेखन शानदार, रूचिकर और क्षमता से परिपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का किरदार हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता डेनियल डे लेविस ने निभाया है। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए हैं । अभी हाल ही में स्टीवन स्पीलवर्ग जब 'लिंकन' की सफलता का जश्न मनाने भारत आए थे, तब उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ से मुलाकात की थी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:58 AM
फैन्स को समर्पित है आगामी फिल्म : करण

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने कहा है कि उनकी फिल्म बांबे टॉकीज फिल्म इंडस्ट्री के सभी प्रशंसकों को समर्पित है। करण जौहर ने कहा कि बांबे टॉकीज एक ऐसी फिल्म है जो सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर फिल्म इंडस्ट्री के सभी प्रशंसकों को समर्पित है। उन्होंने कहा फिल्म में यह दिखाया गया है कि फिल्में आम लोगो की जिन्दगी को कितना प्रभावित करती है और इंडस्ट्री से जुड़े प्रशंसक फिल्मों से कितना जुड़े रहते हैं। निर्देशक ने कहा कि सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बांबे टॉकीज का निर्माण किया गया है। फिल्म का टाइटल कुछ ऐसा होना चाहिए था जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ लगे। जोया अख्तर ने सबसे पहले इस फिल्म का टाइटल सुझाया था जो हम लोगों को बेहद पसंद आया। उल्लेखनीय है कि बांबे टॉकीज में चार लघु कहानियां है जिसका निर्देशन करण जौहर के अलावा अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिवाकर बनर्जी कर रहे हैं। बांबे टॉकीज सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर 3 मई को प्रदर्शित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:59 AM
पिता-पुत्री पर आधारित है तिवारी की अगली फिल्म

नई दिल्ली। अपनी पहली ही फिल्म ‘ओस’ में मानव तस्करी जैसे मुद्दे को उठाने वाले निर्देशक अभिनव शिव तिवारी अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसकी कहानी एक पिता और पुत्री के इर्द-गिर्द घूमती है। तिवारी ने कहा कि इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की कहानी है जो लद्दाख के कठिन परिस्थितियों में भी अपनी बेटी को बचाने के लिए निकल पड़ता है। यह व्यक्ति और प्रकृति की कहानी है। निर्देशक ने कहा कि यह फिल्म इन दोनों के बीच एक वैचाारिक संघर्ष है। दोनों ने ही अपने दादा से शिक्षा और ज्ञान प्राप्त किया है। बेटी ने उनके ज्ञान को बहुत गहराई से आत्मसात किया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म इन दोनों के बीच की बातचीत पर भी आधारित है। फिल्म की कहानी इस बात के इर्द गिर्द भी घूमती है कि एक पिता अपनी बेटी को बचाने में सक्षम होगा या नहीं और एक बेटी अपने पिता के मन में आस्था जगा पाती है अथवा नहीं। निर्देशक इस फिल्म में पिता की भूमिका के लिए किसी अनुभवी कोरियाई अभिनेता को लेना चाहते हैं। तिवारी को उम्मीद है कि वे इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में आने वाली सर्दियों में पूरी कर लेंगे।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:21 AM
अब इंस्टाग्राम पर आए अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली। अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अब उन हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपना खाता बनाया है। इंस्टाग्राम फोटो शेयर करने वाली प्रमुख सोशल नेटवर्किन्ग वेबसाइट है। इस पर 10 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोक्ता हैं और हर दिन इस पर 3.2 करोड़ फोटो पोस्ट होती हैं। अमिताभ इससे पहले ब्लागिंग के साथ साथ ट्विटर तथा फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर सक्रिय हैं। कंपनी के बयान के अनुसार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे तस्वीरों के जरिए अपनी कहानी कहने के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे। कंपनी का कहना है कि मैडोना, किम कर्दाशियन, रिहाना, जस्टिन बाइबर, प्रियंका चोपड़ा सहित अनेक हस्तियां इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:39 AM
गोदरेज के ब्रांड एम्बेसडर बने आमिर खान

मुंबई। देश की जानी मानी कंपनी गोदरेज ने मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान को अपना ब्रांड एम्बेडर बनाया है। गोदरेज समूह के कार्यकारी निदेशक और मुख्य ब्रांड अधिकारी तानया दुबाश ने कहा, कंपनी ने समन्वित प्रचार अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत समूह के ब्रांडो को ग्राहको के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत गोदरेज प्रोपर्टीज.गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्टस.गोदरेज इंटेरियो.गोदरेज एप्लायंस और गोदरेज सिक्योरिटी सोल्यूशंस के उत्पादो की विशेषताओ को ग्राहको को बताया जायेगा।उन्होने कहा कि आमिर को ब्रांड एम्बेसडर बनाने से हम अपने ग्राहको को और अधिक जोड़ सकेगे।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 04:06 PM
अभिनेत्री की शिकायत पर एमएमएस क्लिप के स्रोत की जांच कर रही है पुलिस

मुंबई। टीवी अभिनेत्री मोना सिंह की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । मोना सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक आपत्तिजनक एमएमएस को लेकर शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने कहा कि वह उस कंप्यूटर के आईपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है जहां से क्लिप को अपलोड किया गया था । पुलिस को संदेह है कि अपराधी अभिनेत्री की पहचान का हो सकता है । एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें कुछ स्थानीय तत्वों के शामिल होने का संदेह है और हम कंप्यूटर के आईपी पते को खोजने का प्रयास कर रहे हैं जहां से इसे अपलोड किया गया ।’ मामला कल सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया । अभिनेत्री मोना सिंह को उम्मीद है कि फर्जी वीडियो बनाने वाले अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे । मोना ने कहा, ‘यह पूरी तरह शर्मनाक है कि वेब पर किसी ने मेरे चेहरे से छेड़छाड़ कर किसी के शरीर पर इसे लगा दिया और सनसनीखेज वीडियो बना दिया । हमने साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है और उम्मीद है कि अपराधी पकड़े जाएंगे ।’ ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से विख्यात हुई अभिनेत्री का मानना है कि कलाकार हमेशा इस तहर के वीडियो के शिकार बनते हैं । अभिनेत्री ने कहा, ‘लोगों को समझने की जरूरत है कि कलाकार होने से पहले हम एक सम्मानित महिला हैं और हमारे परिवार एवं दोस्त हैं जिनके प्रति हम जवाबदेह हैं और वे लोग हमारे प्रति नकारात्मक बातों से प्रभावित होते हैं । यह कलाकारों के वीडियो से छेड़छाड़ का गंभीर मुद्दा है और इसे रोके जाने की जरूरत है ।’

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 04:06 PM
मुम्बई लक्मे फैशन वीक की सफलता को आगे भी जारी रखना चाहती हैं मैपसेनकर बहनें

पणजी। मुम्बई में लक्मे फैशन वीक की सफलता के बाद फैशन डिजाइनर बहनें सिद्धि और रिद्धि मैपसेनकर अपनी परिधान श्रृंखला इंडो वेस्टर्न लाइन को अगले स्तर पर ले जाना चाहती हैं। मैपसेनकर बहनों में से एक सिद्धि मैपसेनकर ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘लक्मे फैशन वीक हमेशा से ही सभी डिजाइनरों के लिए वर्ष का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा है। यह हमारे लिए एक बहुत विशेष सीजन था क्योंकि हमने इस बार अपना इंडो-वेस्टर्न लाइन पेश किया। यह कुछ ऐसा था जो हम शुरू से करना चाहते थे।’ 22 से 27 मार्च के बीच आयोजित लक्मे फैशन वीक में हिस्सा ले चुकी डिजाइनर बहनों ने कहा कि वे अपनी डिजाइन को आगे ले जाने के लिए उत्साहित हैं। मुम्बई फैशन वीक मुम्बई की मैपसेनकर बहनों के लिए दूसरा कार्यक्रम था। इससे पहले दोनों बहनों ने वर्ष 2010 मेें जेनेक्स्ट श्रेणी में अपनी नवोदित प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 04:07 PM
अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा को गोल्डन केला अवार्ड

नई दिल्ली। पांचवें सालाना गोल्डन केला अवॉर्ड के मौके पर हिंदी फिल्म ‘सन आफ सरदार’ में मुख्य भूमिका अदा कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा को साल 2012 का बदतरीन अदाकार चुना गया है जबकि शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोकर’ को सबसे घटिया फिल्म करार दिया गया है । कुंदर को सबसे घटिया निर्देशक का ‘सम्मान’ दिया गया है । कुंदर को थप्पड़ लगाने की घटना की वजह से शाहरुख खान को खासतौर पर ‘सुपरहिट आॅफ 2012’ से नवाजा गया । ‘बेटा तुमसे न हो पाएगा’ श्रेणी में भी कुंदर को ‘विजेता’ घोषित किया गया । गोल्डन रैस्पबेरी अवॉर्ड की तर्ज पर दिया जाने वाला गोल्डन केला अवार्ड सबसे बदतरीन, घटिया फिल्म, अदाकार, निर्देशक आदि को दिया जाता है । सलमान खान अभिनीत ‘दबंग 2’ को 2012 के सबसे घटिया सीक्वल श्रेणी में चुना गया जबकि ‘लगातार झुंझलाहट पैदा करने वाली और भयंकर सीक्वल’ फिल्में बनाने का ठीकरा भट्ट कैंप पर फोड़ा गया। गोल्डन केला अवॉर्ड के संस्थापक जतिन वर्मा ने कहा, ‘‘हम पिछले पांच साल से ऐसा कर रहे हैं क्योंकि हम सिनेमा से प्यार करते हैं । हम इससे पैसे नहीं कमाते ।’

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 04:08 PM
काफी भावनात्मक फिल्म थी ‘तलाश’ : आमिर

मुंबई। फिल्म ‘तलाश’ में अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए रूपहले पर्दे पर हालात का मुकाबला करते दिखे आमिर खान ने कहा है कि यह भावना प्रधान फिल्म थी। आमिर ने एक कार्यक्रम में कहा कि तलाश फिल्म का किरदार कठिन था। फिल्म में बेटे की मौत भावनात्मक थी। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म में यह भूमिका निभाने के लिए किरदार में डूबना पड़ा। आमिर खान ने खुद को अक्सर ‘परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने पर असंतोष जताते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं परफेक्शनिस्ट हूं। मैं नहीं सोचता कि रचनात्मक काम में ऐसी कोई चीज है। मैं खुद को यह दर्जा नहीं देता।’ आमिर ने कहा कि वह अपनी फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ते।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:06 PM
नरगिस के बाद विद्या बालन दिखाई देंगी मदर इंडिया के रूप में

मुंबई। पचास के दशक की जानी मानी अभिनेत्री नरगिस के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन मदर इंडिया के रूप में दिखाई देंगी। सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर विद्या ने एक प्रतिष्ठित फिल्म पत्रिका के कवर पेज के लिए फोटो शूट किया है। इस कवर फोटो में विद्या मदर इंडिया के रूप में दिखाई देगी। इस फोटो में विद्या नरगिस के तरह ही पोज में हैं। उल्लेखनीय है कि महबूब खान की वर्ष 1957 में प्रदर्शित फिल्म मदर इंडिया में नरगिस ने टाइटिल भूमिका निभाई थी। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए नरगिस सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित की गई थी।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:07 PM
काम मे प्रति समर्पण अभिताभ से सीखने की जरूरत-लाखिया

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक अपूर्व लाखिया ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के काम के प्रति समर्पण को सलाम किया है। अमिताभ की सुपरहिट फिल्म जंजीर की रीमेक बना रहे लाखिया ने कहा कि अमितजी का काम के प्रति वही समर्पण आज भी बरकरार है, जो उनके शुरुआती दिनों में हुआ करता था। मैं अपनी फिल्म में उन्हें किसी भी रोल के लिए ले सकता हूं। फिल्म में उनका होना मेरे लिए सौभाग्य की बात होती, लेकिन इतनी महत्वपूर्ण फिल्म में उन्हें कोई सी भूमिका देना सही नहीं होता। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1973 में प्रदर्शित प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन ने एंग्रीयंग मैन की भूमिका को रूपहले पर्दे पर साकार किया था। अमिताभ के सिने कैरियर के लिये जंजीर ही वह फिल्म साबित हुयी थी जिसने अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री में सही पहचान दिलाई थी। जंजीर की रीमेक मे अमिताभ बच्चन का किरदार राम चरण तेजा निभा रहे है। रामचरण तेजा तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के पुत्र हैं। रामचरण तेजा के अलावा फिल्म मे प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त की महत्वपूर्ण भूमिका हंै। संजय दत्त शेरखान का किरदार निभा रहे हैं। इसके पूर्व प्राण ने इस किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत किया था। जंजीर हिंदी के अलावा तेलुगु मे भी बनायी जा रही है। यह फिल्म संभवत: 12अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:08 PM
एक्शन फिल्में मेरी पहली पसंद : प्रवेश राणा

नई दिल्ली। ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ से अपने अभिनय के पारी की शुरुआत करने वाले प्रवेश राणा की पहली इच्छा एक्शन और थ्रिलर फिल्मों में नाम कमाने की है, जिसकी तैयारी वह जोर शोर से कर रहे हैं। प्रवेश राणा ने बताया कि मैं फिलहाल एक्शन और थ्रिलर फिल्मों में अपनी जगह बनाना चाहता हूं और इसके लिए ‘मार्शल आर्ट’ का प्रशिक्षण ले रहा हूं जिसकी कक्षाओं में नियमित तौर पर उपस्थित रहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा जुनून एक्शन फिल्मों में नाम कमाना है और मैं इस तरह का एक्शन करना चाहता हूं जिससे आम लोग अपने आप को जोड़ सकें कि आप भी चाहें तो इस तरह का एक्शन कर सकें। मैं फिल्मों में ऐसे एक्शन करना चाहूंगा जो आम आदमी को अपने वश में दिखाई दे। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों के नायक के बतौर उनके पसंदीदा अभिनेता हॉलीवुड के जैसन स्टैथन हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अभिनेता जैकी चैन की एक्शन फिल्मों से परहेज है क्योंकि वह कुछ ज्यादा ही वृहद होता है और लोग उससे खुद को जोड़ नहीं पाते। आम लोगों को लगता है कि कोई साधारण आदमी इस तरह का एक्शन कर नहीं सकता। ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ फिल्म पहले बनी फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ का सिक्वल है, जिसमें पहली फिल्म के कुछ मुख्य चरित्रों के अलावा राज बब्बर, इरफान खान, सोहा अली और प्रवेश राणा जैसे कुछ कलाकारों को जोड़ा गया है। अपनी आरंभिक पढ़ाई लिखाई मेरठ से करने वाले प्रवेश राणा ने वर्ष 2008 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और तभी से उन्हें फिल्मों के आॅफर मिल रहे थे। लेकिन उन्होंने पेश की जा रही भूमिकाओं को पसंद नहीं किया और इंतजार करना बेहतर समझा। इस बीच उन्होंने मॉडलिंग की और टेलिविजन पर एंकरिंग का काम शुरु किया। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस सीजन-3 में भाग लिया जिसकी मेजबानी मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने की थी। इसमें वह उप विजेता रहे थे। टेलीविजन पर उनका कार्यक्रम ‘इमोशनल अत्याचार’ काफी चर्चा में रहा। लेकिन अब वह टेलीविजन कार्यक्रमों में चुनौती नहीं देखते और फिल्मों में कोई चुनौतीपूर्ण काम करने को आतुर हैं। वह स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत तिग्मांशु धूलिया जैसे मंझे हुए निर्देशक के साथ की जिनकी फिल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्हें दर्शकों की काफी तारीफ मिली। प्रवेश को ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ की सफलता के बाद कई आॅफर मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई फिल्म में काम करना तय नहीं किया है। प्रवेश ने कहा कि पहली फिल्म के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और मैं एक चुनौतीपूर्ण पारी खेलने के लिए तैयार हूं। अगर मजेदार चरित्र हो तो मुझे नकारात्मक चरित्र को भी निभाने से कोई परहेज नहीं है।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:08 PM
निजी जिंदगी को प्राथमिकता देकर खुश हूं : काजोल

मुंबई। 1990 के दशक और 2000 के दशक के पूर्वार्द्ध में बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाने वाली काजोल इस बात से खुश हैं कि उन्होंने अपने करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को प्राथमिकता दी है । दो बच्चों की मां काजोल का कहना है कि वे एक सख्त मां हैं और जब भी वे अपने बच्चों को डांटती हैं तो उनके पति और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन को यह बिल्कुल पसंद नहीं आता। काजोल ने बातचीत में कहा कि हम दोनों में से मैं ज्यादा सख्त हूं। जब भी मैं अजय की उपस्थिति में बच्चों को डांटती हूं तो अजय को अच्छा नहीं लगता। मुझे सख्त होना ही पड़ता है क्योंकि ज्यादातर समय मैं बच्चों के साथ घर पर होती हूं। जब अजय हमारे साथ होते हैं तब खेलने में ही वक्त बीतता है। शादी के बाद इस 38 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने काम से किनारा कर लिया जबकि इससे पूर्व उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ फिल्में कीं और अपने काम से उन्होंने लोगों की प्रशंसा भी जीती थी। शादी के बाद उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘फना’, ‘यू मी और हम’, ‘माई नेम इज खान’, ‘वी आर फैमिली’ थी। काजोल ‘कल हो न हो’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर’ जैसी कई फिल्मों मैं अतिथि भूमिका में भी दिखीं। उन्होंने कहा कि जब मेरी शादी हुई और बच्चे हुए तब मुझे मेरे बच्चों को समय देना था। इसलिए मैंने काम से किनारा किया। करियर की जगह मेरी निजी जिंदगी प्राथमिकता बन गई और इससे मैं बहुत खुश हूं। फिल्मी प्रस्ताव के अलावा काजोल की मांग कई ब्रैंड के बीच बनी हुई है। टीवी के कई विज्ञापनों में वे दिखती रहती हैं। वे किंबरले-क्लार्क लीवर की ब्रांड एम्बेसडर हैं ।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:08 PM
आयुष्मान में है एक्टिंग-सिंगिंग का डबल डोज

मुंबई । विक्की डोनर फेम आयुष्मान खुराना का मानना है कि वह खुशकिस्मत है कि उन्हें फिल्मो में अभिनय के साथ-साथ पार्श्वगायन का भी मौका मिल रहा है। आयुष्मान ने कहा कि बॉलीवुड में ऐसे अभिनेताओं की कमी है जो पार्श्वगायन भी है। ऐसे लोगों की संख्या यहां न के बराबर है। उन्होने कहा मैं अपने आप को खुशकिस्मत इंसान मानता हूॅ कि मुुझे फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही पार्श्वगायन करने का भी मौका मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित जॉन अब्राहम निर्मित फिल्म विक्की डोनर से की थी। इस फिल्म में आयुष्मान ने अभिनय करने के साथ ही एक गीत‘पानी दा रंग ’ में पार्श्वगायन किया। आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्म नौटंकी साला में भी साडी गली और तू ही तू में पार्श्वगायन किया है। रोहन सिप्पी के निर्देशन मे बन रही फिल्म नौटंकी साला मे आयुष्मान के अलावा पूजी साल्वी, कुणाल राय कपूर और एवलिन शर्मा की मुख्य भूमिका है। फिल्म 12 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:10 PM
किंग खान के साथ काम करने की ख्वाहिश रखती है हर्षिता

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षिता भट्ट की ख्वाहिश है कि वह एक बार फिर से अपने ड्रीम स्टार और किंग खान शाहरूख खान के साथ काम करें। हर्षिता ने कहा कि मैं रूपहले पर्दे पर एक बार फिर से अपने ड्रीम स्टार शाहरूख के साथ काम करना चाहती हूँ। शाहरूख मेरे पसंदीदा अभिनेता और अद्भुत इंसान हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। उल्लेखनीय है कि हर्षिता भट्ट ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में प्रदर्शित फिल्म अशोक से की थी। इस फिल्म में शाहरूख ने न सिर्फ अशोका का टाइटिल किरदार निभाया बल्कि अभिनेत्री जूही चावला के साथ मिलकर इसका निर्माण भी किया था। हर्षिता ने अशोक के बाद अभिषेक बच्चन के साथ शरारत, दिल विल प्यार व्यार, हासिल, हीरोज जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया है।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:11 PM
'पगला दीवाना' का तीसरा संस्करण भी बनाने जा रहे हैं धर्मेन्द्र

मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने कहा कि वह जल्द ही यमला पगला दीवाना का तीसरा संस्करण भी बनाने जा रहे हैं। धर्मेन्द्र ने कहा कि आज के दौर में सीक्वल फिल्म इंडस्ट्री के लिए जरूरी सा हो गया है। हमें लगता है कि हम यमला पगला दीवाना का तीसरा संस्करण भी बनाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सीरीज लोगों को बेहद पसंद आएगी। अपनी आने वाली फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की चर्चा करते हुए हीमैन ने कहा कि इस फिल्म के लिए हम सभी ने काफी मेहनत की है। सन्नी की पत्नी लिंडा ने फिल्म की पटकथा में मदद की है, वहीं उनके पुत्र करण ने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। आप लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी। उल्लेखनीय है कि यमला पगला दीवाना 2 वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म यमला पगला दीवाना की सीक्वल है।यमला पगला दीवाना का निर्माण इसके पूर्व समीर कार्णिक ने किया था, जबकि इसके दूसरे संस्करण का निर्माण धर्मेन्द्र ने किया है। फिल्म 07 जून को प्रदर्शित किए जाने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:16 PM
मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

मुबई। आगामी मेलबर्न फिल्म महोत्सव में हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को सम्मानित किया जाएगा। इस महोत्सव में 70 वर्षीय अभिनेता के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो इस समय भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ की शूटिंग कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि मेलबर्न फिल्म महोत्सव में मेरे जीवन पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी और मुझे सम्मानित किया जाएगा। उसके बाद मैं भोपाल लौट आउंगा और अप्रेल महीने के अंत तक सत्याग्रह की शूटिंग पूरी करूंगा। इसके तत्काल बाद न्यूयार्क जाउंगा जहां मैं एक मई को ‘द ग्रेट गेट्सबाय’ के प्रीमियर शामिल होऊंगा। उल्लेखनीय है कि मेलबर्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 25 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:17 PM
सिने सितारों पर भारी पड़े क्रिकेटर, रणबीर कपूर ने जीता दिल

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में एक चैरिटी फुटबाल मैच के लिए जब अभिषेक बच्चन की बालीवुड टीम का सामना क्रिकेटरों से हुआ तो बाजी क्रिकेट टीम ने मारी। क्रिकेटरों ने कल रात हुए मुकाबले में अभिषेक बच्चन की आल स्टार टीम को 4.3 से हराया । इस मुकाबले में सबसे ज्यादा क्रेज रणबीर कपूर के लिये देखने को मिला। गेंद जितनी भी बार उनके कब्जे में जाती, दर्शक दीर्घा से तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट सुनने को मिलती रही। इस मैच से हुई कमाई मैजिक बस फाउंडेशन को दी गई जो गरीब बच्चों के लिये कार्यरत है। विराट कोहली ने अपने फाउंडेशन ‘आल हार्ट फुटबाल क्लब’ की टीम लांच की। रणबीर ने बेहतरीन खेल भी दिखाया और क्रिकेटरों पर भारी पड़े । उन्होंने गोल पर कई हमले बोले लेकिन एक पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने से चूक गए । उन्होंने हालांकि इसकी भरपाई करते हुए कुछ देर बाद फिर पेनल्टी कार्नर हासिल किया। इससे पहले काले और लाल कपड़ों में आये क्रिकेटरों ने पहले हाफ में तीन गोल दाग दिए। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ही मिनट में दाहिने ओर से तन्मय मिश्रा को क्रास दिया जिसने इसे गोल में बदला। मैच भले ही चैरिटी के लिए था लेकिन खिलाड़ियों ने इसे संजीदगी से खेला। रैफरी ने जितनी भी बार उनके खिलाफ फैसला दिया, युवराज सिंह नाराज दिखे । यही नहीं गोल का मौका गंवाने पर उनकी खीज भी नजर आई। करीब 10000 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में आल स्टार टीम के कोच पूर्व फुटबालर बाईचुंग भूटिया थे । शब्बीर अहलूवालिया ने बालीवुड टीम के लिए 10वें मिनट में बराबरी का गोल किया। बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बेहतरीन फुटबाल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दो शानदार गोल करके आल हार्ट टीम को 3.1 से बढत दिलाई। तिवारी को मैन आफ द मैच चुना गया। गर्म मौसम में खेले गए मैच में आल स्टार टीम ने कड़ा मुकाबला किया और 4.1 से पिछड़ने के बावजूद दूसरे हाफ में वापसी की। उसके बाद से रणबीर कपूर छाये रहे। उन्होंने जहीर खान को कई मौकों पर छकाया और रिवर्स फ्लिक पर टीम के लिये दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ के दसवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर उनके शाट को आल हार्ट के गोलकीपर ईशांत शर्मा ने बचा लिया। रणबीर ने कुछ मिनट बाद हफर पेनल्टी कार्नर हासिल किया और गोल करके स्कोर 4.3 कर दिया। फुटबालर सुनील छेत्री की कोचिंग वाली आल हार्ट टीम ने आखिरी कुछ मिनटों में रक्षात्मक खेलते हुए मैच जीत लिया। अभिषेक ने मैच के बाद कहा, ‘भारतीय क्रिकेटरों को 4.0 से जीतने की आदत है और हमें डर था कि इसी अंतर से ना हार जाये । हमारी टीम खासकर रणबीर ने बेहतरीन खेल दिखाया।’ टीम संयोजन के बारे में उपकप्तान रणबीर ने कहा कि इस मैच के लिये सभी छह महीने से अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जो भी हमारे साथ नियमित अभ्यास कर रहा था, उसे आज खेलने का मौका दिया गया। 4.3 से हारना कोई शर्म की बात नहीं है बल्कि क्रिकेटरों को कड़ी चुनौती दे पाना फख्र की बात है।’

Dark Saint Alaick
31-03-2013, 11:17 PM
वानखेड़े स्टेडियम पर नहीं जा सकेंगे शाहरूख, प्रतिबंध जारी

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान पर लगाया गया पांच साल का प्रतिबंध जारी रहेगा और वह इस साल वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच नहीं देख सकेंगे। एमसीए संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने आज कहा, ‘मुंबई इंडियंस के साथ कल होने वाले अनुबंध में एक प्रावधान है कि जिस व्यक्ति के भी स्टेडियम में प्रवेश पर निषेध है, वह हमारे परिसर में नहीं आ सकता । यह किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है।’ दलाल ने कहा, ‘हमने आईपीएल अधिकारियों और टीम मालिकों समेत सभी को बता दिया है।’ एक अन्य संयुक्त सचिव पी वी शेट्टी ने इस मामले पर आगे बात करने से इनकार करते हुए कहा कि प्रतिबंध लागू रहेगा। शाहरूख के वानखेड़े स्टेडियम समेत एमसीए परिसर में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध है। विलासराव देशमुख की अध्यक्षता वाली एमसीए की प्रबंध समिति ने पिछले साल 18 मई को यह फैसला लिया था जब शाहरूख वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। शाहरूख ने हालांकि इनकार किया कि उन्होंने कोई बदसलूकी की थी। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा स्टाफ ने बच्चों के साथ बदतमीजी की थी जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इस बीच ऐसा पता चला है कि एमसीए के सुरक्षाकर्मियों को अधिकारियों ने बता दिया है कि तीन अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के छठे सत्र के दौरान वह शाहरूख को परिसर में ना घुसने दे।

Dark Saint Alaick
04-04-2013, 01:05 PM
एनर्जी ड्रिंक से लोगों की प्यास बुझाएंगी सन्नी लियोन

मुंबई। जिस्म-2 से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली अभिनेत्री सन्नी लियोन एक एनर्जी ड्रिंक के विज्ञापन में नजर आएंगी। सन्नी को लेकर एनर्जी ड्रिंक का विज्ञापन बना रहे सचिन जोशी ने कहा कि हमारी टारगेट आडियंस 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच का युवावर्ग है। उत्पाद को लॉन्च करने से पूर्व एक सर्वेक्षण कराया गया था, जिसमें युवाओं के बीच सन्नी की लोकप्रयिता का पता चला। उन्होंने कहा कि सन्नी एडल्ट फिल्मों की स्टार हैं केवल इसलिए उन्हें नहीं चुना गया, बल्कि वो हमारे विज्ञापन के लिए सही पसंद थी। सचिन जोशी ने कहा कि हम इस विज्ञापन के लिए बॉलीवुड के दो अन्य जाने-माने लोगों पर विचार कर रहे हैं जो इस विज्ञापन में सन्नी के साथ नजर आ सकते है। सन्नी इससे पूर्व कंडोम के एक विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
04-04-2013, 01:06 PM
पिटबुल के साथ धमाल करने को तैयार देशी गर्ल

मुंबई। अपने पहले इंग्लिश एलबम ‘इन माई सिटी’ में इंटरनेशनल सिंगर विलियम्स जेम्स एडम्स (विलआईएम) के साथ जोड़ी जमाने वाली अभिनेत्री से सिंगर बनी देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने आगामी ऐलबम ‘एक्सॉटिक’ में अमेरिकन रैप स्टार ‘पिटबुल’ के साथ धमाल करने को तैयार हैं। अपनी रिर्काडिंग के लिए देशी गर्ल अमेरिका के मियामी में कुछ दिन पूर्व गई हुई थी और शीघ्र ही रैपर पिटबुल भी अपने हिस्से को गाने के लिए वहां पहुंचने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह मे मंगलवार को पिटबुल ने अपने गीतों से समां बांध दिया था। कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम मे बैठे हजारों दर्शक पिटबुल के गानों पर जमकर थिरकते नजर आए।

Dark Saint Alaick
04-04-2013, 01:06 PM
सेट पर मेरे साथ अपने बेटे की तरह व्यवहार करते थे इमरान अंकल: भावेश

अमृतसर। टीवी कार्यक्रम ‘वीरा’ में अपनी भूमिका से मशहूर हुए भावेश (जगदीश बालचंदानी) का कहना है कि ‘एक थी डायन’ में इमरान हाशमी के साथ काम करने के दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। मुंबई निवासी 12 वर्षीय भावेश फिल्म निर्माता कन्नन अय्यर की डरावनी फिल्म ‘एक थी डायन’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे फिल्म में इमरान और हुमा कुरैशी के गोद लिए बेटे जुबिन बने हैं। भावेश ने कहा कि इमरान अंकल के साथ काम करना बेहद मजेदार और सीखने वाला अनुभव रहा। सेट पर वे मेरे साथ हमेशा अपने बेटे की तरह व्यवहार करते थे। वे कहते थे कि मैं उनके अपने बेटे अयान जैसा ही हूं। इस फिल्म में मैं उनका गोद लिया हुआ बेटा बना हूं और हम दोनों ने चार महीनों तक साथ किया है। भावेश का कहना है कि उनके लिए यह रोल हासिल करना कोई आसान काम नहीं था। आॅडिशन के लिए आए 500 बच्चों के बीच से उन्हें चुना गया। मेरा कई बार स्क्रीन टेस्ट किया गया। इसके बाद मैंने विशाल भारद्वाज, कनन अय्यर और एकता कपूर के साथ कार्यशालाएं की, तब जाकर मुझे चुना गया था।

Dark Saint Alaick
04-04-2013, 01:09 PM
बॉक्स आफिस की रेस में ‘रेस-2’ सबसे आगे

मुंबई। बॉलीवुड के लिए वर्ष 2013 की पहली तिमाही के टिकट खिड़की पर कमाई के लिहाज से अधिक उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं। इस दौरान लगभग 35 फिल्में तो प्रदर्शित हुई, लेकिन ‘रेस-2, काई पो चे, एबीसीडी, स्पेशल-26’ जैसे कुछ चुनिंदा फिल्में ही दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रही। वर्ष की शुरूआत चार जनवरी को प्रदर्शित फिल्म देहरादून डायरी, टेबल नंबर-26 और राजधानी एक्सप्रेस जैसी फिल्मों से हुई, लेकिन ये सभी फिल्में टिकट खिड़की पर औधे मुंह गिरी। 11 जनवरी को इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म फिल्म ‘मटरू की बिजली का मन डोला’ प्रदर्शित हुई, लेकिन दर्शकों का मन इस फिल्म के प्रति नहीं डोला। वहीं 25 जनवरी को इस वर्ष की अबतक सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘रेस’ की सीक्वल ‘रेस-2’ से दर्शकों का दीदार हुआ। फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक का व्यापार किया। इसी दिन कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विश्वरूपम’ प्रदर्शित हुई। फिल्म ने दक्षिण भारत और ओवरसीज मिलाकर जहां 200 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया, वहीं हिंदी मे इसका डबिंग वर्जन दर्शकों पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सका। फरवरी माह में प्रदर्शित होंने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की स्पेशल-26, प्रभुदेवा की एबीसीडी, मर्डर का तीसरा संस्करण मर्डर-3 और संजय दत्त की जिला गाजियाबाद प्रदर्शित हुई। इनमें अक्षय की स्पेशल-26 ने 65 करोड़, पहली थ्रीडी डांस फिल्म एबीसीडी ने 40 करोड़ और नए कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म काई पो चे ने लगभग 50 करोड़ का शानदार व्यापार किया। हालांकि जिला गाजियाबाद और मर्डर-3 को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। मार्च में प्रदर्शित होने वाली मुख्य फिल्मों में द अटैक आॅफ 26/।। , साहेब बीबी और गैगस्टर की सीक्वल साहेब बीबी और गैगस्टर रिर्टन, जॉली एलएलबी और हिम्मतवाला प्रमुख हैं। तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी साहेब बीबी और गैगस्टर रिर्टन ने औसत व्यापार किया, जबकि अरशद और बोमेन इरानी की फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई। राम गोपाल वर्मा की फिल्म द अटैक आॅफ 26/11 भी दर्शकों को लुभाने में सफल रही।

Dark Saint Alaick
04-04-2013, 01:09 PM
रूपहले पर्दे पर फिर धड़केगा दिल

मुंबई। बॉलीवुड में रिमेक फिल्मों के बढ़ते चलन से प्रभावित होकर अब जाने माने निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार भी नब्बे के दशक की अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दिल’ का रिमेक बनाने जा रहे हैं। वर्ष 1990 में इंद्र कुमार ने मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म दिल का निर्माण किया था। दमदार पटकथा, अभिनय, बेहतरीन गीत-संगीत के दम पर ‘दिल’ टिकट खिड़की पर सुपरहिट हुई थी। आनंद-मिलिंद के संगीत निर्देशन में उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल की सुमधुर आवाज में ‘ना जाने कहां दिल खो गया...’ जैसे गीत उन दिनों श्रोताओं के बीच क्रेज बन गए थे और आज भी इस गीत की तासीर बरकरार है। बेटा, राजा, मन, इश्क जैसी फिल्म बनाने वाले इंद्र कुमार दिल का रिमेक बनाने की तैयारी मे जुट गए हैं। संभवत: यह फिल्म वह अपनी सुपुत्री श्वेता कुमार और कुछ नए कलाकारों के साथ बनाएंगे। श्वेता इससे पूर्व वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म कर्ज में हिमेश रेशमिया के साथ नजर आ चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि दिल में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए माधुरी दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।

Dark Saint Alaick
04-04-2013, 01:10 PM
चश्मेबद्दूर को लेकर दबाव में है डेविड धवन

मुंबई। कॉमेडी फिल्में बनाने में माहिर डेविड धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ को लेकर बेहद दबाव में हैं। आंखे, राजा बाबू, कुली नंबर वन, जुड़वा, दीवाना-मस्ताना जैसी कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में बनाने वाले डेविड धवन ने कहा कि जब मैं ‘चश्मेबद्दूर’ की रिमेक बना रहा था तब उस समय मुझपर कोई दबाव नहीं था, लेकिन आज हर कोई मुझसे मेरी फिल्म के बारे में पूछ रहा है तो मैं दबाव महसूस कर रहा हूं। निर्देशक ने कहा कि अब मुझे लग रहा है फिल्म बनाकर मैंने यह क्या कर लिया, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि जो किया है वह सही किया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस फिल्म में कुछ बदलाव अवश्य किए हैं, लेकिन इसकी पटकथा के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक इसे अवश्य पसंद करेंगे। उल्लेखनीय है कि डेविड धवन निर्देशित ‘चश्मेबद्दूर’ वर्ष 1981 में प्रदर्शित सई परांजपे की फिल्म की रिमेक है। इस फिल्म में अली जाफर, सिद्धार्थ, दिवेन्दु शर्मा और तापसी पन्नु की मुख्य भूमिका निभाई हैं। फिल्म 05 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:41 PM
क्रिस्टीना चाहती है बॉलीवुड में कॅरियर बनाना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26355&stc=1&d=1365187226

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म उद्योग में अपना कॅरियर बनाने की इच्छुक आस्ट्रेलियाई मॉडल क्रिस्टीना अखीवा को उम्मीद है कि बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ के प्रदर्शित होने के बाद उन्हें कई दूसरी फिल्मों के भी प्रस्ताव मिलने शुरू हो जाएंगे। भारत में मॉडलिंग करने आई अखीवा ने यहां एक हिंदी फिल्म देखी और तभी से बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाने की सोचने लगी। कई फिल्मों के प्रस्ताव ठुकराने के बाद आखिरकार उन्हें वर्ष 2011 में आई धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दिवाना’ के इसी नाम से बन रही सीक्वल में मौका मिला। अखीवा ने कहा कि मैं मॉडलिंग करने भारत आई थी और यहीं बालीवुड से मेरा परिचय हुआ। इसके साथ मेरा एक खास जुड़ाव हो गया और मैं ढेर सारी बॉलीवुड फिल्में देखने लगी। फिर मैं सोचने लगी कि अगर मुझे फिल्मों में मौका मिल जाए तो यह कितना मजेदार होगा। पिछले साल मुझे ‘यमला पगला दिवाना’ में काम करने का प्रस्ताव मिला और इतनी बड़ी फिल्म में काम मिलने को लेकर मैं काफी खुश हूं। संगीत सिवन की निर्देशित फिल्म ‘यमला पगला दिवाना 2’ इस साल सात जून तक सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 09:23 AM
संजय दत्त ने मां पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना की

गुना। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल मां पीताम्बरा पीठ में हिन्दी फिल्म जगत के जाने माने फिल्म अभिनेता और मुंबई बम विस्फोट कांड के आरोपी संजय दत्त ने पूजा-अर्चना की। सूत्रों के अनुसार संजय अपने जीजा कुमार गौरव के साथ निजी वायुयान से मुंबई से गुना पहुंचे। गुना हवाई पट्टी पर कुछ समय रुकने के बाद वे दतिया जिले की मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए। संजय ने दतिया में मां पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना की। शाम को गुना लौटकर संजय इसी निजी विमान से वापस मुंबई रवाना हो गए। संजय की यह यात्रा पूरी तरह से निजी और गोपनीय थी, लेकिन लोगों को उनके आने की खबर लग जाने के कारण गुना हवाई पट्टी पर काफी संख्या में उनके प्रशंसक एकत्र हो गए थे। संजय दत्त यहां धोती-कुर्ता पहनकर आए। यहां उन्होंने स्थानीय महेन्द्र सिसौदिया से चर्चा की। ऐसा कहा जा रहा है कि न्यायालय द्वारा मुंबई बम विस्फोट मामले में दी गई सजा के आदेश का पालन करने से पहले संजय देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दतिया के पास ग्वालियर औैर झांसी मे वायुु सेना का हवाई प्रशिक्षण चलने के कारण संजय के निजी विमान को गुना में उतरना पड़ा।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 09:24 AM
फिर धर्मात्मा और कुर्बानी लाने की तैयारी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता जायद खान ने फिरोज खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धर्मात्मा और कुर्बानी’ का रिमेक बनाने की इच्छा जताई है। जायद खान ने कहा कि मैं धर्मात्मा और कुर्बानी जैसी सुपरहिट फिल्मों का रिमेक बनाना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन ऐसा अवश्य होगा। दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर सुपरहिट हुई थी और दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया था। उन्होंने कहा ऐसा कब होगा फिलहाल नहीं बता सकता, लेकिन इतना कह सकता हूं कि मैं खुशी से ये फिल्में बनाना चाहूंगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म धर्मात्मा में प्रेम नाथ ने टायटिल भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में फिरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा और डैनी ने अहम किरदार निभाया था। धर्मात्मा ही वह फिल्म थी, जिसके कारण डैनी ने शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाने से मना कर दिया था। वर्ष 1980 में प्रदर्शित फिल्म कुर्बानी में फिरोज खान, विनोद खन्ना और जीनत अमान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में जीनत पर फिल्माया गीत ‘लैला मैं लैला ऐसी मैं लैला... और ..आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए...’ श्रोताओं को आज भी झूमने पर विवश कर देता है। जायद खान फिल्मकार और अभिनेता संजय खान के पुत्र और स्वर्गीय फिरोज खान के भतीजे हैं। जायेद ने इसके पूर्व वर्ष 2011 में लव ब्रेक अप जिंदगी का निर्माण किया है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 09:24 AM
अपनी पहली पंजाबी फिल्म को लेकर उत्साहित : नेहा

वेंकूवर। अभिनेत्री नेहा धूपिया जिम्मी शेरगिल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘रंगीले’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे वह जड़ों की ओर लौटने जैसा महसूस कर रही हैं। पहले टाइम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कार समारोह के शानदार संगीतमय समारोह की मेजबानी करने वाली 32 वर्षीय नेहा ने कहा कि वह रोचक पटकथा होने पर क्षेत्रीय फिल्मों को करने से परहेज नहंी करेंगी। नेहा ने यहां पुरस्कार समारोह से इतर कहा कि रंगीले वास्तव में रोचक है। मेरे पास एक माह का समय था और जिम्मी रोचक पटकथा लेकर आया। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों नहीं इसे कर लिया जाए।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 09:24 AM
संजय दत्त के दीवाने बोमन ईरानी

वेंकूवर। बॉलीवुड में कदम रखने से काफी समय पहले की बात है। बोमन ईरानी भी आम इंसान की तरह फिल्में देखते थे और संजय दत्त के इस कदर फैन थे कि उन्होंने 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ को देखने के लिए रातभर सिनेमाघर के बाहर लाइन में लगकर टिकट लेने का इंतजार किया था। यहां आयोजित पहले टाइम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने आए 53 वर्षीय बोमन ने कहा कि उन्हें अभिनेता बनने के बाद ही प्रशंसकों की दीवानगी का अहसास हुआ है। ‘जॉली एलएलबी’ के अभिनेता बोमन ईरानी यह देखकर भावविभोर हो गए कि यहां उनके होटल के बाहर प्रशंसक भारी बारिश और ठंड के बावजूद अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने के लिए खड़े थे। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने बतौर प्रशंसक किस अभिनेता की झलक पाने के लिए पलकें बिछाई हैं, उन्होंंने कहा कि यह कोई और नहीं बल्कि उनके ‘मुन्नाभाई’ के स्टार संजय दत्त थे। बोमन ने कहा कि मैं सिलेब्रिटीज का पीछा करता था और मुझे याद है कि मैं संजय दत्त और पूजा भट्ट की सड़क फिल्म की शूटिंग देखने गया था। मैं रात के तीन बजे सड़क पर खड़ा था, लेकिन उस समय इस बात का दूर-दूर तक भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन अपने कॅरियर में कभी संजय दत्त के साथ ही फिल्म करूंगा।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 09:25 AM
अलका याज्ञनिक को विक्रमादित्य संगीत अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा

उज्जैन। न्यायप्रिय राजा के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन राजा विक्रमादित्य के नाम के विक्रमादित्य संगीत अलंकरण संगीत से इस बार देश की ख्यातनाम पार्श्व गायिका अलका याज्ञनिक को सम्मानित किया जाएगा। धार्मिक एवं प्राचीन नगरी उज्जैन में पिछले आठ वर्षों से निरंतर सम्राट विक्रमादित्य के नाम से विक्रमोत्सव मनाया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ एवं मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा संयुक्त रूप से सात दिवसीय विक्रमोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव ने बताया कि विक्रमोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक समारोह के तहत मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी में तैरते हुए मंच पर आकर्षक विद्युत सज्जा एवं भव्य आतिशबाजी के बीच विक्रम संवत प्रवर्तन के एक दिन पूर्व 10 अप्रैल को अलका याज्ञनिक को सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण संगीत अलंकरण और एक लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलंकरण समारोह के बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। क्षिप्रा नदी के घाट पर 11अप्रैल को तड़के साढ़े पांच बजे सूर्य अर्घ्य देने के पश्चात ध्वज यात्रा दत्त अखाडेþ से महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी। विक्र मोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। गायक शर्मा बंधु पांच से नौ अप्रैल तक संगीतमय श्रीराम कथा प्रस्तुत करेंगे।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:47 PM
रंगारंग संगीत कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ टोइफा पुरस्कार समारोह

वैंकूवर। मोहित और सुनिधि चौहान जैसे प्रसिद्ध गायकों की दिलकश पेशकश के साथ ‘टाइम्स आफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स’ का पहला सत्र कल यहां शुरू हुआ। रंगारंग संगीत कार्यक्रम में इन गायकों ने ‘तुमसे ही’ और ‘बबली बदमाश’ जैसे बालीवुड के गीत गाये। इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रही अभिनेत्री नेहा धूपिया ने दर्शकों से सवाल पूछा, ‘कौन बनेगा नेहा धूपिया का पति?’ नेहा ने दर्शकों से कहा कि उनकी मां उनकी शादी के लिए पीछे पड़ी हैं, इसलिए वह मौजूद दर्शकों में से अपने लिए एक सुयोग्य ‘पंजाबी मुंडा’ ढूंढेगी। अभिनेत्री ने कुछ लड़कों को चुना और उन्हें ‘फेवीकाल से’ और ‘शीला की जवानी’ जैसे गीतों पर अपना नृत्य कौशल दिखाने का मौका भी दिया। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में बालीवुड से संबंधित कई कार्यक्रम होंगे। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और बोमन ईरानी जैसे कलाकार मुख्य कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। सुपरस्टार शाहरूख खान, उनकी पत्नी गौरी, प्रियंका चोपड़ा, असिन, जिम्मी शेरगिल और सुजाय घोष जैसे कलाकारों के जल्द ही यहां पहुंचने की उम्मीद है जबकि फिल्म निर्माता अनुराग बासु, प्रभुदेवा और उर्मिला मातोडकर पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। सभी कार्यक्रमों की कोरियोग्राफिंग कर रहे डांसर शामक डावर ने ‘जाने किसने’ गीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इसके बाद ‘दबंग दो’ का ‘थाने में बैठे पांडेय जी’ गीत गाया। उनके कार्यक्रम के बाद गायिका शाल्मली खोलगड़े ने ‘इशकजादे’ फिल्म का ‘मैं परेशां’ गीत और ‘स्टूडेंट्स आफ द ईयर’ का ‘राधा’ गीत गाकर समां बांध दिया। रैपर हार्ड कौर ने भी ‘चार बज गये, पार्टी अभी बाकी है’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसे हिट गीत पेश किये। बालीवुड और उसके सितारों को यहां बहुत लोकप्रियता मिल रही है क्योंकि यहां भारतीय आबादी अच्छी खासी है। युवा और बुजुर्ग प्रशंसक कनाडा के ठंडे और बारिश वाले मौसम को मात देकर अपने पसंदीदा कलाकारों की एक झलक पाने के लिए पहुंचे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:24 AM
मेरे लिए पुराने हैं कामोत्तेजक विषय : महेश भट्ट

कोलकाता। ‘जिस्म’, ‘मर्डर’ और ‘राज’ जैसी कामोत्तेजक विषयों वाली फिल्मों से बॉक्स आफिस पर जबर्दस्त सफलता अर्जित करने वाले निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का कहना है कि इस तरह के विषय उनके लिए अब पुराने हो गए हैं । इस 64 वर्षीय फिल्म निर्माता ने कहा, ‘यह सेक्स आधारित अपराध सिनेमा का दौर नहीं है । अब हम जो तरीका अपना रहे हैं, वह अतीत से आगे जाने का है । मैं आगे जाने के लिए अतीत में वापस जा रहा हूं ।’ इंडियन चैम्बर आफ कॉमर्स द्वारा यहां आयोजित एक सत्र में भट्ट ने कहा कि 1990 की उनकी हिट फिल्म ‘आशिकी’ का सीक्वल साफ सुथरा होगा । अगले महीने रिलीज हो जा रही ‘आशिकी 2’ का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है । इसमें स्टार के रूप में आदित्य राय कपूर और शारदा कपूर हैं । भट्ट ने कहा कि ‘आशिकी 2’ के साथ वह अपने सिनेमा में नयापन जारी रखने के लिए अपने अतीत में वापस जाएंगे । उन्होंने अपने चार दशक के बॉलीवुड करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि 70 और 80 के दशक में उन्होंने ‘अर्थ’ और ‘सारांश’ जैसी गंभीर फिल्में बनाईं, जो उस काल का प्रतिनिधित्व करती हैं । भट्ट ने कहा कि 90 के दशक में उन्होंने ‘आशिकी’, ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी फिल्में बनाईं जिन्होंने युवा भारतीय दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा किया । उन्होंने कहा, ‘साल 2000 के बाद से हम अपने इर्दगिर्द डिजिटीकरण और मल्टीप्लेक्स के साथ वैश्विक संस्कृति में हैं । इसलिए पूरी तरह एक नया सिनेमा आया जिसमें ‘राज’ ‘मर्डर’ और ‘जिस्म’ जैसे कामोत्तेजक विषयों वाली फिल्में बनीं । धन के मामले में वे मेरी सबसे बड़ी हिट फिल्में हैं ।’ भट्ट ने कहा कि ‘सारांश’ जैसी फिल्मों ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई, लेकिन धन नहीं दिलाया।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:25 AM
अंधविश्वास को बढावा नहीं देगी ‘एक थी डायन: एकता

मुंबई। ‘एक थी डायन’ फिल्म के प्रदर्शन में जुटी फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि फिल्म के माध्यम से वह अंधविश्वास को बढावा नहीं देंगी। सुपरनेचुरल थ्रिलर इस फिल्म में इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा, कल्कि कोचलीन और हुमा कुरैशी नजर आने वाली हैं। प्रचार समारोह के दौरान यहां पर एकता ने संवाददाताओं को बताया कि इस फिल्म के माध्यम से वह अंधविश्वास को बढावा नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अलौकिक तत्व को इस फिल्म गंभीरतपूवर्क नहीं लिया है और इसे मनोरंजक तरीके से बनाया है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:26 AM
पंजाब में ‘साडा हक’ पर प्रतिबंध, विरोध प्रदर्शन

जालंधर। पंजाब में आतंकवाद के दौर की स्थिति पर बनी पंजाबी फिल्म ‘साडा हक’ को राज्य में प्रतिबंधित किये जाने के बाद सिख संगठनों ने इसका जबरदस्त विरोध करते हुए कहा है कि उनकी आवाज दबायी जा रही है वहीं कुछ हिंदू संगठनों ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि ऐसा कर सरकार ने माहौल खराब होने से बचा लिया है । शुक्रवार को प्रदर्शित होने से पहले ही राज्य सरकार ने पंजाबी फिल्म ‘साडा हक’ को राज्य में दिखाये जाने से प्रतिबंधित कर दिया था । यह फिल्म आतंकवाद के दौर के पंजाब पर बनी है । सरकारी पैनल को ऐसा लगता है कि इसमें आतंकवाद को ‘महिमामंडित’ किया गया है और इसलिए राज्य सरकार ने इसे प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया है । सिनेमा को प्रतिबंधित किये जाने के बाद जालंधर सहित पूरे प्रदेश में सिख संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है । वहीं दूसरी ओर कुछ हिंदू संगठनों ने इसका स्वागत किया और कहा है कि इस फिल्म के प्रदर्शन से राज्य का माहौल खराब हो सकता था और सरकार का यह कदम सराहनीय है । सिख संगठनों का कहना है कि राज्य सरकार की यह कारर्रवाई उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है । विभिन्न सिख संगठनों ने कल जालंधर में प्रतिबंध के खिलाफ के नारेबाजी की और एडीसी प्रणीत भारद्वाज को इसको प्रदर्शित किये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए शहर के व्यस्ततम बीएमसी चौक पर प्रदर्शन किया । शिवसेना की उत्तर भारत शाखा के प्रमुख विनय जालंधरी ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार का यह कदम सराहनीय है । बडी मुश्किल से कई बलिदानों के बाद पंजाब में अमन चैन कायम हुआ है । इसे बरकरार रखना सरकार सहित हम सब का धर्म है । जालंधरी ने यह भी कहा कि आतंकवाद को बढावा देने वाली गतिविधियों के बीच फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा कर सरकार ने समझदारी का परिचय दिया है । इस बीच फिल्म के निर्माता कुलविंदर सिंह सिद्धू ने कहा, ‘सिनेमा को प्रतिबंधित किया जाना लोकतंत्र का मजाक है । हमें अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार से वंचित किया जा रहा है ।’ जालंधर के निकट फगवाडा और अन्य जिलों में भी प्रतिबंध के खिलाफ और समर्थन में अलग अलग संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । सूत्रों के अनुसार फिल्म में कथित रूप से यह दिखाया गया है कि किस कारण से उस दौर में युवाओं ने पंजाब में आतंकवाद का रास्ता अख्तियार किया था । इसमें कथित पुलिस अत्याचार के बारे में भी बताया गया है। इसलिए राज्य में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:39 AM
चोट के बावजूद टोयफा में अपने जलवे दिखाएंगे शाहरुख खां

वेंकूवर। चेन्नई एक्सप्रेस की शुटिंग के दौरान कंधे में चोट आने के बावजूद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान टाइम्स आफ इंडिया फिल्म एवार्ड्स (टोयफा) में अपने जलवे दिखाएंगे। शाहरुख खान का प्रदर्शन टोयफा के सर्वाधिक अपेक्षित हिस्सों में से एक है और बालीवुड बादशाह अपनी चोट के बावजूद अपने परस्तारों के मनोरंजन करने की योजना बना रहा है। शाहरुख ने कहा, ‘मैं लगातार 14 दिन शुटिंग कर रहा था और मैंने खुद को चोटिल कर लिया। मेरा कंधा दर्द कर रहा है।’ उनसे जब पूछा गया कि क्या यह पुरानी चोट है तो उन्होंने कहा, ‘यह एक नई चोट है। पुरानी वाली ठीक है, लेकिन इसके लिए बाद में शायद मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी।’ उन्होंने कहा कि उन्हें टोयफा में परफार्म करना है और इसमें यह थोड़ी आड़े आएगीं। ’लेकिन मैं जितना मुमकिन होगा डांस के दौरान दायें हाथ को हिलाने-डुलाने से परहेज करूंगा।’ पिछले कुछ हफ्ते शाहरुख के लिए बहुत व्यस्तता भरे रहे। उन्हें स्वदेश में कई जगह जाना पडा। इसमें आईपीएल का उद्घाटन समारेह भी शामिल था जिसमें उन्होंने अदाकारा दीपिका पादूकोण और अंतरराष्ट्रीय रैपर पिटबुल के साथ परफार्म किया। शाहरुख ने कहा, ‘मैंने आईपीएल समारोह किया और उसके बाद मैच था। मैं बच्चों को छोड़ पर वहां पहुंचा क्योंकि पत्नी :गौरी: पहले ही टोयेफा के लिए चल चुकी थी। हां, यह हेक्टिक था, लेकिन मैं इसी तरह जीता हूं। मैं शायद अगले मैच में अपनी टीम को भी मिस कर जाउं।’ शाहरुख ने पहली बार फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्क ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम किया। यह एक रोमैंटिक कामेडी है जिसका प्रोडक्शन शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट ने किया है। इस फिल्म में दीपिका भी है। शाहरूख के अनुसार अभी फिल्म में कुछ काम बाकी है और वह एवार्ड्स के बाद उसे पूरा करना चाहेंगे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:40 AM
आखिरकार अच्छे अभिनेताओं को काम मिल रहा है : मनोज वाजपेयी

वेंकूवर। मनोज वाजपेयी आजकल व्यस्त चल रहे हैं। ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद अब उनकी दो और फिल्में इसी साल प्रदर्शित होने वाली हैं। अभिनेता का मानना है कि उनके जैसे अभिनेताओं के लिए फिल्म नगरी में अब अच्छा वक्त आ गया है। 43 वर्षीय अभिनेता की ‘शूटआउट एट वडाला’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है तो प्रकाश झा की ‘सत्याग्रह’ की फिलहाल शूटिंग जारी है। टाइम्स आफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स समारोह से इतर इस अभिनेता ने कहा, ‘जब मुझे ‘सत्या’ से पहचान मिली तब मैं एक साल में एक ही फिल्म करता था। उस वक्त नए विचारों की कमी थी और नए निर्देशक भी नहीं थे। मैं व्यावसायिक फिल्मों और फॉर्मूला फिल्मों के बीच जूझ रहा था। यह एक लंबी लड़ाई थी लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं। कई अच्छे अभिनेताओं को अब अच्छा काम मिल रहा है।’ इस अभिनेता को इस पुरस्कार समारोह में पुरस्कार जीतने या नहीं जीतने की चिंता नहीं है वे बस इसका आनंद उठाना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:41 AM
खुशकिस्मत हूं कि महान निर्देशकों के साथ काम कर सकी: अनुष्का शर्मा

वैंकूवर। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि अपने अभिनय जीवन के शुरू में ही महान निर्देशकों के साथ काम करना उनकी खुशकिस्मती है। अनुष्का राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘पीके’ में पहली बार आमिर खान के साथ काम कर रही हैं। अनुष्का ने प्रेस ट्रस्ट के साथ एक मुलाकात में कहा, ‘राजू हीरानी के साथ ‘पीके’ की शूटिंग करना मजेदार रहा। सिनेमा के लिए उनका जुनून आपको अपना सर्वश्रेष्ट अभिनय करने की प्रेरणा देता है। अपने करियर के इतने शुरू में इतने अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना वाकई अच्छा है।’ अनुष्का यहां रणबीर कपूर के साथ पहले टाइम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कार पेश करने जा रही हैं। रणबीर और अनुष्का अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में सह कलाकार हैं। 24 वर्ष की अनुष्का फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार की श्रेणी में नामांकित भी हैं। अनुष्का ने कहा, ‘रणबीर तो कई शो पेश कर चुके हैं, लेकिन मैं थोड़ी नर्वस हूं। हम मिलकर एक फिल्म में काम कर रहे हैं और वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। मैं एक परफार्मर के तौर पर उनकी इज्जत करती हूं और हम दोनो में अच्छी समझ है। यही वजह है कि मैं उनके साथ यह शो पेश करने के लिए राजी हुई।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:42 AM
टोयफा के तकनीकी पुरस्कारों में ‘बर्फी’ का जलवा

वेंकूवर। रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘बर्फी’ ने टाइम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कारों (टोयफा) की तकनीकी श्रेणी में चार पुरस्कार अपने नाम कर लिये। सुजय घोष की ‘कहानी’ तीन पुरस्कारों के साथ दूसरे नंबर पर रही। बर्फी के लिये प्रीतम को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत का पुरस्कार मिला। इसे सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ परिधान और सर्वश्रेष्ठ सिनमैटोग्राफी के भी पुरस्कार मिले। फिल्म अग्निपथ के आइटम गीत ‘चिकनी चमेली’ को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार मिला। निर्देशक अनुराग कश्यप, अखिलेश जायसवाल, जिशान कादरी और सचिन लाडिया को संयुक्त तौर पर सर्वश्रेष्ठ संवाद का पुस्कार मिला।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:43 AM
अभी काफी लंबा फासला तय करना है : रणवीर

वेंकूवर। ‘रॉकस्टार’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता रणवीर कपूर फिल्म जगत में अभी तक किये अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। रणवीर ने कहा कि उनके अंतर्मन में हमेशा नयी-नयी भूमिकाओं की तड़प उठती रहती है। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने जो भी किया, उससे वह दो फीसदी भी खुश नहीं हैं। हालांकि रणवीर इस बात से खुश हैं कि उन्हें कुछ बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने और काफी कुछ सीखने को मिला है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:43 AM
पहला एलबम जारी होने के बाद और गाने गायेंगी प्रियंका

वेंकूवर। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनके गाये गीतों का पहला एलबम जारी होने के बाद ही वह हिंदी फिल्मों के लिये और गाने गायेंगी। प्रियंका ने बताया कि उनका पहला एलबम ‘इन माई सिटी’ कुछ ही महीनों में जारी हो जायेगा। इस एलबम में उन्होंने रैप गायक पिटबल के साथ गाया है। उन्होंने कहा कि विशाल-शेखर और सलीम-सुलेमान की जोड़ी उनसे गाने का आग्रह कर चुकी है और वह अपने पहले एलबम का इंतजार कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:47 AM
बहुत खास हैं रणबीर : अनुराग बसु

वेंकूवर। किशोर कुमार की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने के लिए एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे फिल्मकार अनुराग बसु का कहना है कि प्रसिद्ध गायक और अभिनेता किशोर कुमार की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को पर्दे पर दर्शाने के लिए यह युवा अभिनेता सर्वोत्तम चुनाव है। इस फिल्म से पहले रणबीर और बसु हिट फिल्म ‘बर्फी’ में काम कर चुके हैं। 30 वर्षीय रणबीर अभी अपनी दो फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं इसलिए बसु अपनी नई फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू करने की योजना बना रहे हैं। टाईम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कारों से इतर बसु ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘रणबीर बहुत खास हैं। हमारे बीच एक विशेष रिश्ता है। वह दूसरे निर्देशकों का भी दोस्त है। वह सबके साथ मिलकर काम करने वाला एक ऐसा व्यक्ति है जो खुद को पूरी तरह फिल्म की कहानी और निर्देशक के प्रति समर्पित कर देता है। और मुझे लगता है कि किसी अभिनेता में यह चीज कम ही दिखती है।’ किशोर कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए बसु किशोर के परिवार की मदद ले रहे हैं। यह फिल्म अभी लिखी जा रही है और इससे जुड़े शोध जारी हैं। बसु का कहना है कि किशोर की भूमिका के लिए रणबीर कपूर उनकी पहली पसंद रहे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:48 AM
एक्शन दृश्यों के लिए फिट रहना ही पड़ेगा : अनिल

मुंबई। अनिल कपूर ने माना कि एक्शन दृश्यों को करना उनके लिए मुश्किल हो गया है लेकिन फिल्म नगरी के इस चर्चित अभिनेता का यह भी कहना है कि उन्होंने अभी भी एक्शन दृश्यों करने से तौबा नहीं की है और इसके लिए वे फिट रहने के लिए कड़ा प्रशिक्षण लेते हैं। कपूर ने 90 के दशक की ‘रखवाला’, ‘मेरी जंग’ और ‘इंसाफ की आवाज’ जैसी फिल्मों में एक्शन भूमिका निभाई । ‘तेज’, ‘रेस 2’ और आने वाली फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में एक बार फिर वे एक्शन के अवतार में दिखे। कपूर ने कहा, ‘आज मैं जवान नहीं रह गया इसलिए मेरे लिए अब एक्शन दृश्यों को करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि शारीरिक रूप से ज्यादा फिट रहना ही होगा। अब मेरे चोटिल होने की संभावनाएं ज्यादा हैं क्योंकि इस उम्र में हड्डियां कमजोर हो जाती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे ज्यादा मेहनत करने और सावधानियां बरतने की जरूरत है और शूटिंग से पहले अच्छी नींद लेनी भी जरूरी है। एक समय था जब मैं नींद पूरी किए बिना एक्शन दृश्यों को करने के लिए शूटिंग पर आ जाता था लेकिन आज मैं ऐसा नहीं कर सकता।’ ‘शूटआउट एट वडाला’ एक एक्शन प्रधान फिल्म है जिसका निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, सोनू सूद, मनोज वाजपेयी और अनिल कपूर नजर आएंगे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:48 AM
अच्छा व्यवसाय कर सकने वाली फिल्मों को चुनते हैं जॉन अब्राहम

मुंबई। अभिनय के बाद फिल्म निर्माण में हाथ आजमा रहे जॉन अब्राहम का कहना है कि एक निर्माता के रूप में वे उन्हीं फिल्मों को चुनते हैं, जो व्यवसायिक रूप से सक्षम हों। 40 वर्षीय अभिनेता के प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ काफी हिट रही। जॉन यह भी कहते हैं कि उनके अभिनय वाली फिल्में व्यवसायिक कारणों पर आधारित नहीं होतीं। जॉन ने बताया, ‘मैं एक अभिनेता हूं और मेरे लिए दो पक्ष हैं। एक है दांया और एक है बांया। बांया पक्ष एक निर्माता की तरह सोचता है और दांया पक्ष एक अभिनेता के रूप में सोचता है। इसलिए जब मैं दांए पक्ष से सोचता हूं तो मेरे निर्णय व्यवसायिक कारणों पर आधारित नहीं होते। मैं इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट सोच रखता हूं। इसे लेकर मुझे कोई समस्या नहीं है।’ एक अभिनेता के रूप में जॉन ‘नो स्मोकिंग’ का पुर्नसंस्करण करना चाहेंगे लेकिन वे बॉक्स आफिस पर इसका प्रदर्शन देखने के बाद ही इसे करेंगे। जॉन को उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्म ‘मद्रास कैफे’ भी बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘अगर ‘विकी डोनर’ चल गई तो मुझे पता है कि ‘मद्रास कैफे’ भी अच्छा बिजनेस करेगी। एक निर्माता के तौर पर मैंने एक ऐसी कहानी चुनी है जिसे लेकर मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं।’ ‘मद्रास कैफे’ एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम और नरगिस फाकरी हैं। जॉन ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘दोस्ताना 2’ और अब्बास मस्तान की एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:11 AM
सत्र अदालत में कल सुनी जाएगी सलमान खान की अपील

मुंबई। मजिस्ट्रेट के उस आदेश के खिलाफ फिल्म अभिनेता सलमान खान की अपील पर आज एक सत्र अदालत में सुनवाई होगी जिसमें अभिनेता के खिलाफ हिट एंड रन मामले में गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। सलमान ने एक माह पहले यह अपील दायर की थी। इसपर सत्र न्यायाधीश यू. बी. हेजिब सुनवाई करेंगे। सूत्रों ने बताया कि अभिनेता को अभी तक अदालत में पेश होने के लिए समन नहीं किया गया है और कल सत्र अदालत में उनके वकील मामले पर दलील देंगे। सूत्रों ने बताया कि पहले अपील पर फैसला किया जाएगा और फिर मुख्य मामले पर सुनवाई होगी। अभिनेता ने दलील दी है कि मजिस्ट्रेट ने 2002 के हिट एंड रन मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 खंड 2 लगा कर गलती की है। इस धारा में अपराध सिद्ध होने पर दस साल की कैद की सजा का प्रावधान है। इसकी सुनवाई किसी सत्र अदालत में हो सकती है। इससे पहले, सलमान के खिलाफ सुनवाई मजिस्ट्रेट ने की थी और इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया था। इसमें दो साल की कैद की सजा का प्रावधान है। मजिस्ट्रेट 17 गवाहों के परीक्षण के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे थे कि अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला बनता है और उसने फिर से सुनवाई के लिए मामले को सत्र अदालत में भेज दिया। सलमान के वकील के अनुसार मजिस्ट्रेट का आदेश त्रुटिपूर्ण, कानूनन खराब और रेकार्ड पर उपलब्ध सबूतों के विरूद्ध है। वकील ने कहा कि मजिस्ट्रेट यह समझने में नाकाम रहे कि सलमान की ना तो (लोगों की हत्या करने की) कोई मंशा थी और ना ही यह जानकारी कि उनकी रैश और लापरवाही भरी ड्राइविंग से से एक व्यक्ति की मौत हो जाएगी और चार अन्य घायल हो जाएंगे।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:24 AM
शाहरुख की फिल्म में चरित्र हनन किया गया, मामला प्रतिष्ठा का है : मनोज कुमार

नई दिल्ली। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में अपनी भद्दी नकल से आहत गुजरे जमाने के शानदार अभिनेता मनोज कुमार ने कहा है कि शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म के खिलाफ मामला उन्होंने पैसों के लिए नहीं दायर किया है बल्कि यह प्रतिष्ठा और आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ है। उपकार, क्रांति जैसी देशभक्ति फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले मनोज कुमार ने कहा कि जब कोई गलत तरीके से आपको निशाना बनाता हो तब आपके पास इसका जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। हालांकि मेरे मन में किसी के बारे में कोई दुर्भावना नहीं है, लेकिन फिल्म में जिस ढंग से मुझे पेश किया गया, वह न केवल भद्दा मजाक है बल्कि चरित्र हनन भी है। यह पूछे जाने पर कि क्या आपने 100 करोड़ रुपए का दावा ठोंका है, वरिष्ठ अभिनेता ने कहा कि मैंने अभी तक राशि तय नहीं की है। यह सवाल पैसे से नहीं जुड़ा है बल्कि प्रतिष्ठा और आत्मसम्मान से जुड़ा है। मैं पिछले 56 वर्षों से फिल्मी दुनिया में हूं और मैंने केवल 37-38 फिल्में की है। जबकि मेरे समकालीन अभिनेताओं ने इस अवधि में 250-300 फिल्में कीं। मनोज कुमार ने कहा कि देश के नागरिक के तौर पर मैंने अपनी मातृभूमि की सेवा का भरसक प्रयास किया है, अर्थपूर्ण, मनोरंजक फिल्में दी। पैसा इसमें कभी भी कोई मापदंड नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को आगे इसलिए बढ़ाया क्योंकि मैं चाहता हूं कि आज की युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों का सम्मान करना सीखें। गौरतलब है कि मनोज कुमार ने करीब छह साल पहले बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के दृश्य पर आपत्ति उठायी थी जिसमें कथित तौर पर उनका मजाक बनाया गया था। मनोज ने इस सम्बंध में कुछ दिन पहले अदालत में मामला दर्ज कराया है जो अभिनेता शाहरुख खान, निर्देशक फराह खान और निर्माता पर है। मनोज कुमार ने कहा कि जहां तक मेरा प्रश्न है, वह मेरे काम पर निर्भर करता है। मेरा काम बोलेगा कि यह अच्छा है, या बुरा। मामले के अदालत से बाहर सुलझने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछली बार अदालत से बाहर मामले को सुलझाने का प्रयास हुआ था। इस बार भी उन्हें एक महीने का समय दिया गया ताकि इसे सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझा लिया जाए। लेकिन उनकी ओर से किसी ने कोई सम्पर्क नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार उन्होंने (शाहरुख, फराह) अदालत को आश्वस्त किया था कि फिल्म से आपत्तिजनक सामग्री को हटा लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अभिनेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि वे देश के कानून और संविधान को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे लोग जो कानून और संविधान का पालन नहीं करते हैं, उन्हें देश के नागरिक होने का अधिकार नहीं है। मनोज कुमार ने कहा कि अब मामला अदालत और बचाव पक्ष (शाहरुख, फराह और निर्माता) के बीच है। आप मेरे स्थान पर अपने आप को रखकर देखें तब आपको मेरी पीड़ा का पता चलेगा।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:24 AM
गाने के लिए लता, आशा के गीत चुनते हैं बच्चे : श्रेया

नई दिल्ली। हिंदी फिल्मों में कई गीतों को अपनी खूबसूरत आवाज देने वाली श्रेया घोषाल के मुताबिक आजकल छोटे पर्दे पर गायन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चे उनकी पीढ़ी के गायकों की बजाय लता मंगेशकर, आशा भोंसले जैसे दिग्गज स्वर-साधकों के गीत गाना पसंद करते हैं जिनके लिए बहुत तैयारी करनी होती है। श्रेया को जल्दी ही सोनी टेलीविजन पर शुरू होने जा रहे रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के साथ 5 से 15 साल के बच्चों की गायन प्रतिभा को परखते हुए देखा जा सकेगा। श्रेया ने इस तरह के शो के लिए बच्चों की तैयारी के संदर्भ में कहा कि बच्चे इस तरह के प्लेटफार्म पर गाने के लिए जो गीत चुनकर ला रहे हैं वे बहुत ही तैयारी वाले गाने हैं। वे उस्तादों के गाने गाते हैं। वे कहीं सलामत अली खां, नजाकत अली खां साहब के गाने तो कहीं लता मंगेशकर और आशा भोंसले के गाने गाना पसंद करते हैं। श्रेया ने कहा कि इनमें एक आध गीत हमारा गाया भी आ जाता है तो बहुत खुशी होती है। कुछ बच्चे हैं जो हमारी पीढ़ी को भी आदर्श मानते हैं। इससे खुशी होती है। ‘इंडियन आइडल जूनियर’ से पहले भी टेलीविजन पर बच्चों की गायकी प्रतियोगिताओं से जुडेþ और भी शो की निर्णायक रह चुकीं श्रेया के सामने गाते समय बच्चे क्या उनके गीत कम गाना चाहते हैं ताकि उनकी गलतियां आसानी से पकड़ में नहीं आ जाएंं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे गाने तो ज्यादा आसान हैं। बच्चे स्मार्ट हैं जो मेरे गाने नहीं गा रहे। वे ऐसे गाने गाते हैं जिनमें तैयारी करनी पड़ती है। पहले के गानों में तैयारी करनी होती थी। वे लता जी, आशाजी के कठिन गाने चुनते हैं। खुद भी छोटे पर्दे के शुरुआती मशहूर कार्यक्र मों में गिने जाने वाले ‘सारेगामापा’ की विजेता बनकर फिल्मी गायन के क्षेत्र में आई श्रेया आज के समय के बच्चों के गायन पर टिप्पणी करते हुए कहती हैं कि बच्चों को परखने में मजा आता है। उनसे बात करना बहुत आसान होता है। एक बार कोई बात बोलें तो उन्हें समझ में आ जाती है। उनमें मस्ती के साथ मासूमियत भी होती है। ‘इंडियन आइडल जूनियर’ के आॅडिशन के सिलसिले में यहां आई श्रेया ने कहा कि उन्हें दिल्ली में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली बच्चे देखने को मिले। बाल गायकों की गीत-संगीत की समझ को श्रेया किस तरह परखती हैं, इस पर उन्होंने कहा, कि बच्चों की गायन प्रतिभा को जांचने में सबसे अहम चीज है कि जब पहला सुर लगे तो ऐसा महसूस हो कि कोई दैवीय शक्ति है। आवाज, सुर अच्छे होने के साथ शब्दों का एहसास और अभिव्यक्ति भी झलके। हिंदी फिल्मों में गायन के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकीं गायिका ने कहा कि मैं जब छोटी थी तो ज्यादा सोचती भी नहीं थी लेकिन आज के बच्चे ज्यादा समझदार हैं। उनमें बचपन की मासूमियत के साथ परिपक्वता भी है। ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सारे बच्चे संगीत सीखते हैं और खूब रियाज करते हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:34 AM
जॉन और शुजीत मचाएंगे धूम

मुंबई । बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम और निदेशक शुजीत सरकार की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने को तैयार है। जॉन अबाहम के होम प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म विक्की डोनर का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया था। विक्की डोनर न सिर्फ समीक्षकों को साथ ही दर्शकों को बेहद पसंद आई थी साथ ही इसे सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। जॉन और शुजीत इन दिनों मद्रास कैफे और हमारा बजाज जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर रहे हैं। जॉन ने कहा कि मैं और शुजीत एक साथ कई फिल्में कर रहे हैं। हम एक प्रोडक्शन हाउस के लिए एक दूसरे से बंध चुके हैं और एक साथ आठ फिल्में कर रहे हैं। उन्होने कहा शुजीत और मेरे बीच अटूट विश्वास और समझदारी है इसलिए हमलोग एक साथ इतनी फिल्में कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:35 AM
रॉकस्टार के बाद आवारा बनेंगे रणवीर

मुंबई । हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले शो मैन राजकपूर के बाद उनके पौत्र रॉकस्टार रणवीर कपूर अब आवारा बनने जा रहे हैं। भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बन रही फिल्म बांबे टॉकीज में रणवीर कपूर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर पचास के दशक में बनी सुपरहिट फिल्म आवारा के जैसा मिलता जुलता किरदार निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए रणवीर ने एक टैटू भी बनवाया है जिसपर आवारा लिखा हुआ है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1952 में प्रदर्शित फिल्म ‘आवारा’ राजकपूर के सिने कैरियर की अहम फिल्म साबित हुई और उन्हें अंतर्राष्टñीय ख्याति दिलाई। फिल्म का शीर्षक गीत ‘आवारा हूं या गर्दिश में आसमान का तारा हूं’ देश-विदेश मे बहुत लोकप्रयि हुआ। बांबे टॉकीज में चार लघु कहानियां हैं जिनका निर्देशक करण जौहर, जोया अख्तर, दिवाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप कर रहे हैं। फिल्म 03 मई को प्रदर्शित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:35 AM
नौटंकी साला के टाइटिल के लिए शोले से मिली प्रेरणा -रोहन सिप्पी

मुबंई । बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार रोहन सिप्पी ने कहा है कि उन्हें अपनी फिल्म नौटंकी साला के टाइटिल के लिए शोले से प्रेरणा मिली थी। रोहन ने कहा कि नौटंकी साला के निर्माण के दौरान फिल्म शोले देखी। शोले के एक दृश्य में धर्मेन्द्र पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं जहां अमिताभ उन्हे नौटंकी साला कहते हैं। उन्होंने कहा मैंने उसी समय निश्चय कर लिया था कि फिल्म का नाम नौटंकी साला सही रहेगा । इस बारे में मैंने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार से बातचीत की और उन्हें भी यह नाम बेहद पसंद आया। निर्देशक ने कहा कि फिल्म का नाम पहले हम लोगों ने ड्रामेबाज रखा था और इस पर एक टाइटिल गीत भी शूट कर लिया था लेकिन बाद में पता चला ड्रामेबाज पहले से ही किसी अन्य निर्माता ने रजिस्टर्ड करा रखा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म शोले रोहन सिप्पी के पिता रमेश सिप्पी ने बनाई थी। नौटंकी साला मे विक्की डोनर फेम आयुष्मान,कुणाल राय कपूर ,पूजी साल्वी,और एवलिन शर्मा की मुख्य भूमिका है। फिल्म 12 अपे्रल कां प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:35 AM
आइटम नहीं इंट्रो सांग पर थिरकेगी ईशा

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री ईशा गुप्ता अपनी आने वाली फिल्म गोरी तेरे प्यार में के एक इंट्रो सांग पर थिरकती नजर आएंगी। महेश भट्ट की फिल्म जन्नत 2 से बॉलीवुड का रुख करने वाली ईशा ने कहा कि काफी समय से मुझे इस तरह के गीत का इंतजार था। यह परंपरागत आइटम नंबर नहीं है। यह बहुत जोशीला गीत है। इस गीत के जरिए इमरान खान की एंट्री होती है इसलिए इसे इंट्रो सांग कहा जा सकता है। गोरी तेरे प्यार में का निर्माण करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कर रहे हैं। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इमरान खान और ईशा गुप्ता के अलावा करीना कपूर, शक्ति कपूर की पुत्री शारदा कपूर की मुख्य भूमिका है। फिल्म 15 नवंबर को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:36 AM
एक और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे सैफ

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान एक और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। सैफ ने निर्देशक युगल राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म साइन की है। निर्देशक युगल ने कहा कि यह सच है कि हम सैफ के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं। वह फिल्म के निर्माता भी होंगे। उन्होंने कहा कि हमने फिल्म को लेकर उनके साथ चर्चा कर ली है। हम फिल्म से जुड़े अलग-अलग पक्षों पर काम कर रहे हैं। 42 वर्षीय सैफ अब तक कई सफल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में काम कर चुके हैं। इनमें ‘कल हो ना हो, 2003, ‘हम-तुम’ 2004, ‘सलाम नमस्ते’2005 और ‘लव आज कल’ 2009 जैसी फिल्में शामिल हैं। सैफ, निदिमोरू और कृष्णा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गो गोवा गोन’ में भी काम कर रहे हैं जो अगले महीने रिलीज होगी। यह भारत की पहली जोम्बी-कॉमेडी फिल्म है। निदिमोरू और कृष्णा ने इससे पहले फिल्म ‘शोर इन दि सिटी’ का निर्देशन किया था।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:36 AM
साइंस थ्रिलर फिल्म ‘श्री’ 26 को रिलीज होगी

नई दिल्ली। प्रेम कहानी और मारधाड़ वाली फिल्मों के बीच विज्ञान पर आधारित बहुत कम फिल्में बनी हैं लेकिन 26 अपे्रल को निर्देशक राजेश बछानी की ‘साइंस थ्रिलर’ फिल्म ‘श्री’ रिलीज होने जा रही है जिसमें अभिनेता परितोष संड ने एक अहम किरदार अदा किया है। परितोष संड ने बताया कि इस फिल्म की पटकथा सुनते ही मैं अभिभूत हो गया क्योंकि पूरी पटकथा काफी सधी हुई और रोचक थी। पटकथा में हर कुछ देर पर एक रोचक मोड़ आता है जो अप्रत्याशित होता है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हुसैन क्वाजिरवाला हैं जो लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुमकुम’ में सुमित का किरदार निभाते थे और मुख्य अभिनेत्री अंजलि पाटिल हैं जो नायक की प्रेमिका की भूमिका में हैं। मुख्य अभिनेता के इर्द गिर्द चार दोस्त हैं जो हर मुश्किल में उसे संभालते हैं। इन्हीं चार दोस्तों में से एक दोस्त की भूमिका परितोष संड की है। ‘श्री’ राजेश बछानी की पहली फिल्म है जो इससे पहले एक धारावाहिक ‘कॉमेडी सर्कस’ लिखा करते थे। अभी कुछ दिनों पहले परितोष की फिल्म अंशुल शर्मा निर्देशित ‘सारे जहां से महंगा’ रिलीज हुई थी जिसमें उनकी भूमिका एक दुकानदार की है। फिल्म को आलोचकों की भरपूर सराहना मिली है। हाल ही में उनकी एक और फिल्म ‘रंगरेज’ रिलीज हुई है जिसमें वह पुलिस कमिश्नर की भूमिका में हैं। फिल्म ‘स्पेशल 26’ में उनका किरदार मनोज वाजपेयी के एक वरिष्ठ अधिकारी का है। उनकी अन्य फिल्मों में अश्विनी चौधरी की ‘जोड़ी ब्रेकर’ और उन्हीं की फिल्म ‘धूप’ है। इसके अलावा उन्होंने निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ और ‘आक्रोश’ में भी अभिनय किया है जबकि निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘राक स्टार’ में उन्होंने बेहतरीन भूमिका निभाई थी। परितोष इलाहाबाद में पैदा हुए, पढेþ लिखे और वहीं शौकिया थियेटर में काम करने लगे। बाद में वर्ष 1987 के बैच में वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में दाखिल हुए। वर्ष 1990 में पास आउट होते ही अभिनेता नाना पाटेकर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘प्रहार’ के लिए उनका चयन हो गया जिसके बाद उन्होंने सीधा बॉलीवुड का रुख किया। बीच बीच में धारावाहिकों में भी सक्रिय रहे। बॉलीवुड में अपनी सक्रियता के दौरान उन्होंने निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ और निर्देशिका पामेला रु क्स की फिल्म ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ में अभिनय भी किया। परितोष अपने फिल्मी कैरियर की ओर विहंगम दृष्टि डालते हुए कहते हैं कि वह सिर्फ ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जो लाभ देने के अलावा इस तरह की फिल्म हो जिसे उनकी बेटी, उनका परिवार और दोस्त मित्र देखें और सराहें। फिल्म सिर्फ पैसा कमाने का माध्यम न रहे बल्कि इसके जरिए कुछ ऐसा हो जिससे समाज को भी कोई प्रेरणा अथवा दिशा मिले।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 01:57 AM
‘साडा हक’ के निर्माता ने कहा, अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे

जालंधर। पंजाब में आतंकवाद के दौर पर बनी पंजाबी फिल्म ‘साडा हक’ को सूबे में प्रतिबंधित किये जाने के बाद फिल्म के निर्माता ने कहा है कि यह फिल्म पर नहीं बल्कि हमारे ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ पर प्रतिबंध है और सरकार अगर नहीं मानती है तो हम उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे । प्रतिबंधित फिल्म ‘साडा हक’ के निर्माता सह अभिनेता के एस सिद्धू ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सरकार नौकरशाहों के दबाव में काम कर रही है । हमसे किसी प्रकार का मशविरा किये बगैर सिनेमा को प्रतिबंधित कर दिया । अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली कि कानून व्यवस्था खराब होने के डर से इसे प्रतिबंधित किया गया है। हमसे सरकार ने कोई चर्चा नहीं की ।’ उन्होंने कहा, ‘फिल्म को प्रतिबंधित किये जाने के विरोध में हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा । सरकार अगर नहीं मानती है और प्रतिबंध नहीं हटाया जाता है तो हमारे पास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा ।’ सिद्धू ने कहा, ‘यह फिल्म पर नहीं बल्कि अभिव्यक्ति की हमारी आजादी पर प्रतिबंध है । फिल्म में अगर कुछ भी ऐसा है तो सरकार की ओर से हमें सूचना मिलनी चाहिए थी । हम उसका कोई हल निकाल सकते थे लेकिन बिना किसी बातचीत के इसे प्रतिबंधित कर दिया गया । इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। मैं सरकार से मांग करता हूं कि अगर ऐसा कुछ है तो हमें बताया जाए कि किस दृश्य पर उन्हें आपत्ति है।’

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 01:58 AM
टोइफा अवार्ड समारोह में ‘बर्फी’ का जलवा, पांच पुरस्कार झटके

वेंकूवर। अनुराग बसु की ‘बर्फी’ ने यहां पहले टाइम्स ऑफ़ इंडिया फिल्म पुरस्कार (टोइफा) समारोह में पांच अवार्ड जीतकर अपना लोहा मनवाया जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के खिताब शामिल हैं। यहां आयोजित भव्य समारोह में बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे शामिल हुए और शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन तथा कैटरीना कैफ ने उपस्थित लोगों को अपनी शानदार प्रस्तुति से झूमने पर मजबूर कर दिया। बर्फी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब पाने वाले रणबीर कपूर इसी फिल्म के गीत पर गुनगुनाते हुए मंच पर प्रकट हुए। बाद में अनुष्का शर्मा ने भी उनके साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी संभाली और बीच बीच में अभिनेता बमन ईरानी भी सूत्रधार की भूमिका में दिखाई दिये। ‘अग्निपथ’ में खलनायक की भूमिका के लिए अपने पिता रिषी कपूर की ट्रॉफी भी रणवीर ने ली। इस श्रेणी में संजय दत्त, बिपाशा बसु और तिग्मांशु धूलिया अन्य दावेदार थे। बर्फी के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त किया। प्रियंका के साथ उनके पिता भी थे। हाल ही में दिल के दौरा पड़ने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे अपने पिता के साथ मंच पर पहुंची प्रियंका भावुक दिखाई दीं। उन्होंने कहा, ‘यह जाहिर तौर पर ‘बर्फी’ की रात है। मेरे पिता 30 घंटे की लंबी यात्रा करके मेरे साथ आये हैं। उन्होंने मुझे खुद में विश्वास करना सिखाया, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।’

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 02:03 AM
मैं जो हूं वह ऐश्वर्या ने मुझे बनाया है : अभिषेक बच्चन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26392&stc=1&d=1365368571

वैंकूवर। ‘टाइम्स आॅफ इंडिया फिल्म पुरस्कार (टीओआईएफए)’ में सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद अभिषेक बच्चन ने जीत का श्रेय अपनी पत्नी को दिया और सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया । अभिषेक ने कहा, ‘मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहूंगा, क्योंकि उनके बिना यह सब कुछ नहीं होता । मैं ऐश्वर्या के प्रेम और सहयोग के लिए उनका आभारी हूं । मैं जो हूं, वह उन्होंने मुझे बनाया है।’ अपनी फिल्म ‘बोल बच्चन’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘बोल बच्चन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है और मैं यहां आपके समक्ष विनम्रता के साथ पुरस्कार ग्रहण करता हूं।’ उन्होंने फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी और सह कलाकार अभिनेता अजय देवगन को भी धन्यवाद दिया।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 02:04 AM
जब शामक डावर समूह के नर्तकों से मिले अभि-ऐश

वेंकुवर। शामक डावर समूह के नर्तकों की बेहतरीन प्रस्तुति के बाद अभिषेक बच्चन और ऐशवर्या बच्चन ने उनसे भेंट की । ‘टाइम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कार (टीओआईएफए)’ के दौरान अपनी प्रस्तुति देने के बाद पति-पत्नी दोनों ने ट्रूप के नर्तकों को उनकी प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया । इस तीन दिवसीय समारोह की कोरियोग्राफी शामक डावर ने की है । होटल जाने के पहले भिषेक बच्चन और ऐशवर्या बच्चन ने प्रशंसकों के साथ तस्वीर खिंचवाई और आटोग्राफ दिए ।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 02:07 AM
चोट के बावजूद शाहरूख ने दी प्रस्तुति

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26393&stc=1&d=1365368769

वेंकुवर। अभिनेता शाहरूख खान ने कंधे की चोट के बावजूद अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया, उन्होंने पहले ‘टाइम्स आफ इंडिया फिल्म पुरस्कार (टीओआईएफए)’ में ‘दर्द-ए-डिस्को’ और ‘छइयां-छइयां’ जैसे सुपरहिट गानों पर प्रस्तुति दी । अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सेट पर चोटिल हुए 47 वर्षीय किंग खान ने अपनी प्रस्तुति ‘जब तक है जान’ कविता के साथ शुरू की । फिर गिटार बजाया और ‘सूरज हुआ मद्धम’, ‘दर्द-ए-डिस्को’, ‘छइयां-छइयां’ और ‘छकम छल्लो’ गानों पर प्रस्तुति दी । शाहरूख ने दर्शकों से कहा, ‘मैं आप सभी से प्रेम करता हूं, मुझे सम्मान और प्रेम देने के लिए आप सभी को धन्यवाद।’

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 02:58 AM
मेरे लिए उपचार की तरह है कार्य : अमिताभ

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही 70 वर्ष के हो गए हैं लेकिन उन्हें अब भी हमेशा काम में व्यस्त रहना पसंद है। प्रकाश झा की अगली फिल्म ‘सत्याग्रह’ के लिए भोपाल में शूटिंग कर रहे अमिताभ उम्मीद करते हैं कि वह हमेशा व्यस्त रहेंगे। उनका कहना है कि काम उन पर ‘चिकित्सकीय’ प्रभाव डालता है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि एक बार फिर सूर्यास्त हो गया और हलचल भरा एक और दिन समाप्त हो गया। काम ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा करते रहना चाहता हूं। यह मेरे लिए सिर दर्द में मरहम का काम करता है। यह मेरे लिए उपचार की तरह है। काम मुझे रोजाना और हर घंटे के उन बोझों से छुटकारा दिलाता है जिन्हें आदमी शायद अपनी कब्र तक ढोता रहता है। उन्होंने कहा कि काम करने से उन्हें संतुष्टि मिलती है। अमिताभ हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गेट्सबाई’ में भी नजर आएंगे जो 10 मई को रिलीज होने वाली है। यह अमिताभ की पहली हॉलीवुड फिल्म है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 02:58 AM
आयुष्मान में है एक्टिंग सिंगिंग का डबल डोज

मुंबई। विक्की डोनर फेम आयुष्मान खुराना का मानना है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ पार्श्वगायन का भी मौका मिल रहा है। आयुष्मान ने कहा कि बॉलीवुड में ऐसे अभिनेताओं की कमी है जो पार्श्वगायक भी हैं। ऐसे लोगों की संख्या यहां न के बराबर है। उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको खुशकिस्मत इंसान मानता हूं कि मुझे फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही पार्श्वगायन करने का भी मौका मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित जॉन अब्राहम निर्मित फिल्म 'विक्की डोनर' से की थी। इस फिल्म में आयुष्मान ने अभिनय करने के साथ ही एक गीत ‘पानी दा रंग ’ में पार्श्वगायन किया। आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्म 'नौटंकी साला' में भी 'साडी गली' और 'तू ही तू' में पार्श्वगायन किया है। रोहन सिप्पी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'नौटंकी साला' में आयुष्मान के अलावा पूजी साल्वी, कुणाल राय कपूर और एवलिन शर्मा की मुख्य भूमिका है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 02:58 AM
जेम्स बांड सीरीज में काम कर सकते हैं अभिषेक-ऐश्वर्या

मुंबई । जूनियर बी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जेम्स बांड सीरीज की फिल्म में एक साथ काम कर धूम मचा सकते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि बांड सीरीज की पिछली फिल्म स्काईफॉल के सह निर्माता बारबरा ब्रोकली और निर्देशक सैम मेंडेस कुछ दिन पूर्व मुंबई में थे और उन्होंने अभिषेक और ऐश्वर्या से फिल्म के बारे में बातचीत की थी। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि जेम्स बांड सीरीज की फिल्में हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में भी बडे चाव के साथ देखी जाती हैं। जेम्म बांड की सीरीज में बिट्रिश सीक्रेट एजेंट 007 का किरदार सीन कॉनरी, रोजर मूर,पियर्स ब्रिसनैन और डेनियल क्रेग निभा चुके हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 12:16 AM
‘हिट एंड रन’ : सलमान की अपील पर सुनवाई 29 अप्रैल तक स्थगित

मुंबई। वर्ष 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में अदालत ने एक मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ अभिनेता सलमान खान की अपील पर सुनवाई 29 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। सलमान ने मजिस्ट्रेट के उस आदेश के खिलाफ अपील की थी जिसके तहत उन पर ‘गैर इरादतन हत्या’ का आरोप लगाया गया था। सुनवाई इसलिए स्थगित की गई, क्योंकि सत्र जज यू. बी. हजीब छुट्टी पर हैं। 47 वर्षीय सलमान का तर्क है कि मजिस्ट्रेट ने ‘हिट एंड रन’ मामले में उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा कर भूल की है। इस धारा के तहत आने वाले अपराध में दस साल की कैद का प्रावधान है और इसमें सत्र अदालत में सुनवाई हो सकती है। मुंबई के बांद्रा उपनगर में 28 सितंबर 2002 को तड़के एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर कुछ लोग सो रहे थे। इन लोगों को तेज रफ्तार से जा रही एक लैंड क्रूजर ने कुचल दिया था, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे। कहा जाता है कि यह लैंड क्रूजर सलमान खान चला रहे थे।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 12:41 AM
मुझे ‘महिला फिल्मकार’ नहीं कहें : अंजलि मेनन

तिरूवनंतपुरम। मलयालम फिल्मों की जानी मानी निर्देशक और पटकथा लेखक अंजलि मेनन का कहना है कि सिनेमा का आकलन फिल्मकारों के लिंग के आधार पर नहीं बल्कि सृजनात्मकता और पेशेवर आधार पर होना चाहिए। टिकट खिड़की पर सफलता का परचम लहराने वाली फिल्म ‘उस्ताद होटल’ के लिए पिछले साल सर्वश्रेष्ठ संवाद का राष्ट्रीय पुरस्कार और ‘मंजादिक्कुरू’ के लिए केरल राज्य का सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार हासिल करने वाली अंजलि का कहना है कि वह ‘महिला फिल्मकार’ की तुलना में एक फिल्मकार के तौर पर पहचाना जाना चाहेंगी। अंजलि कहती हैं, ‘मेरा स्पष्ट तौर पर मानना है कि केवल निर्देशक और पटकथा लेखक होते हैं....‘महिला निर्देशक’ या ‘महिला पटकथा लेखक’ नहीं। सिनेमा एक सृजनात्मक उत्पाद हैं और इसके गुण दोष के आकलन के लिए फिल्मकार को खास नजरिए से देखना बेमतलब की चीज है।’ उन्होंने कहा कि फिल्मकार पुरूष हो चाहे महिला, उनका काम या उनकी सोच, पेशेवराना अंदाज और प्रतिबद्धता उनके काम में दिखती है।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 12:41 AM
मशहूर किरदारों को फिल्मी पर्दे पर वापस लाना चाहता हूं: सनी देओल

मुंबई। फिल्म ‘घायल रिटर्न्स’ में एक बार फिर अपनी भुजाओं की ताकत दिखाने की कोशिश में जुटे अभिनेता सनी देओल 1980 के दशक के मशहूर किरदारों को फिल्मी पर्दे पर वापस लाना चाहते हैं। सनी ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे याद है कि जब हम ‘घायल’ फिल्म बना रहे थे, तब हमें ख्याल आया कि हम उन पसंदीदा किरदारों को वापस क्यों नहीं ला सकते। मैं उन मशहूर फिल्मों और किरदारों को वापस लाना चाहता था और अब यह हो रहा है। एक सिनेमा प्रेमी होने के नाते मैं चाहता हूं कि वे किरदार अगली फिल्म में भी दिखे और मुझे एक और मनोरंजक सफर पर ले जाए।’ यह 56 वर्षीय अभिनेता इन दिनों 90 के दशक में आई अपनी सुपर हिट फिल्म ‘घायल’ के सीक्वल को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था। इस नई फिल्म की शूटिंग इस वर्ष के अंत में शुरू हो जाएगी और अगले साल जून तक इसके फिल्मी पर्दे पर प्रदर्शित होने की संभावना है। जब उनसे पूछा गया कि वे किस फिल्म या किरदार को वापस लाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा हर फिल्म के साथ नहीं कर सकते हैं। हालांकि ‘घायल’ जैसी कुछ फिल्में हैं, लेकिन ये काफी मशहूर फिल्में हैं और इनका सीक्वल बनाना बेहद कठिन है।’ इस बीच सनी वर्ष 2011 में आई कॉमेडी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ की इसी नाम से बन रही सीक्वल में भी दिखेंगे। इस फिल्म में सनी, बॉबी और उनके पिता धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में हैं और इस वर्ष जून तक सिनेमा घरों में इसके आने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 12:42 AM
रणवीर निभाएंगे नेगेटिव रोल

मुंबई। सांवरिया, बचना ऐ हसीनो, रॉकस्टार और बरफी जैसी कई फिल्मो मे रोमांटिक किरदार निभा चुके रणवीर कपूर अब फिल्मों में नकारात्मक किरदार भी निभाने की ख्वाहिश रखते हैं। रॉकस्टार ने कहा, मैं फिल्मों में नकारात्मक भूमिका भी करना चाहता हूं। मैं फिल्म में एक ऐसा किरदार निभाना चाहता हूं, जिसके पास गुलाब, गिटार और अभिनेत्री नहीं हो। काफी लंबे समय से मैं निर्देशकों से इस प्रकार की भूमिका की मांग कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि निर्देशक मेरी इस मांग को सुनेंगे और मेरे लिए ऐसी पटकथा लाएंगे। रणवीर ने कहा कि आज के दौर में फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा बदलाव आया है। पहले के दौर में कोई अभिनेता एक ही तरह के किरदार को तीन से चार वर्ष तक करता था, लेकिन आज समय बदल गया है और अभिनेताओं के लिए नई और चुनौतीपूर्ण भूमिका मौजूद है। रणवीर इन दिनों अपनी फिल्म ये जवानी है दीवानी में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन की मुख्य भूमिका है। फिल्म 31 मई को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 12:42 AM
बोल बच्चन के लिये मिला अवार्ड ऐश्वर्या को समर्पित : अभिषेक

मुंबई। जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने टाइम्स आफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स में बोल बच्चन के लिए मिले पुरस्कार को अपनी पत्नी ऐश्वर्या को समर्पित किया है। कनाडा के वैंकूवर में हुए फिल्म समारोह में बोल बच्चन के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर अभिषेक ने कहा, सबसे पहले मैं अपने परिवार के प्रति आभार प्रकट करना चाहूंगा। मैं प्यार और सहयोग देने के लिए इस अवार्ड को अपनी पत्नी ऐश्वर्या को समर्पित करना चाहूंगा। अभिषेक ने कहा, बोल बच्चन मेरे लिए एक खास फिल्म है और मै विनम्रतापूर्वक पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आप सबके सामने खड़ा हूं। उन्होंने खुद पर भरोसा जताने के लिए फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी और निर्माता-अभिनेता अजय देवगन का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म बोल बच्चन अस्सी के दशक में बनी फिल्म गोलमाल की रिमेक थी। अभिषेक बच्चन के सिने करियर की यह पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स आॅफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। फिल्म में अभिषेक ने अब्बास अली और अभिषेक बच्चन नामक दो चरित्र को रूपहले पर्दे पर साकार किए थे, जो दर्शकों को बेहद पसंद आए थे।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 12:43 AM
गुरुदत्त के बाद अब आमिर हर फ़िक्र को धुंए में उड़ाएंगे

मुंबई। भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पर बन रही फिल्म बांबे टॉकीज में मिस्टर परपेक्शनिस्ट आमिर खान महान फिल्मकार गुरूदत्त के स्टाइल में नजर आएंगे। बॉबे टॉकीज में आमिर वर्ष 1959 में प्रदर्शित और भारतीय सिनेमा की पहली सिनेमास्कोप फिल्म कागज के फूल में गुरूदत्त के स्टाइल को कॉपी करते नजर आएंगे। बांबे टॉकीज में आमिर सिगार पीते नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कागज के फूल भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास की कालजयी फिल्मों में एक मानी जाती है। देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी, वक्त ने किया क्या हसीं सितम, हम रहे न हम तुम रहे न तुम.. जैसे गीत आज भी श्रोताओं के बीच शिद्दत के साथ सुने जाते हैं। बांबे टॉकीज में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बांबे टॉकीज में चार लघु कहानियां हैं जिसका निर्देशन करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिवाकर बनर्जी कर रहे हैं। फिल्म 3 मई को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 12:47 AM
क्रांतिकारी पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म बना रहे हैं मनोज कुमार

नई दिल्ली। देशभक्ति पूर्ण फिल्मों में काम करने के कारण भारत कुमार के नाम से मशहूर रहे गुजरे जमाने के अभिनेता मनोज कुमार आजादी से पहले के क्रांतिकारियों पर आधारित फिल्म ‘आखिरी गोली’ बना रहे हैं। मनोज कुमार ने टेलीफोन पर कहा, ‘मैं आजादी से पहले के क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित फिल्म ‘आखिरी गोली’ बना रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि यह दो तरह के क्रांतिकारियों के दर्शन और सोच पर आधारित फिल्म है जिसकी कहानी उन्होंने स्वयं लिखी है। उपकार और क्रांति जैसी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों में जानदार अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनेता ने कहा, ‘इस फिल्म के लिए सभी नए कलाकार लिये गए हैं। मैंने कुछ लोगों को चुना है और अब नाम को अंतिम रूप दे रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि वह नये लोगों के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। वह किसी स्टार के साथ फिल्म नहीं बनाना चाहते क्योंकि कहानी का मूल किरदार अपने आप में ‘स्टार’ है। वरिष्ठ अभिनेता ने हालांकि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में बनने वाली इस फिल्म के मूल किरदार का नाम बताने से इंकार कर दिया। मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी काम को शुरू करने में ‘आइडिया’ का काफी महत्व होता है और वह नहीं चाहते कि फिल्म बनने से पहले यह विषय सार्वजनिक हो जाए। यह पूछे जाने पर कि उनकी फिल्मों में संगीत का काफी महत्व रहा है, ऐसे में इस नयी फिल्म में कैसा संगीत है, मनोज कुमार ने कहा, ‘फिल्मों में संगीत का महत्व होता है। एक लेखक के रूप में जब मैं पटकथा लिखता हूं तब उसे ऐसे लिखता हूं कि कहानी का स्वरूप संगीतमय हो।’ उन्होंने कहा कि आजकल संगीत निर्देशक धुन बना देते हैं और उसके आधार पर गाने के बोल तैयार करने को कहा जाता है। वह इसे सही नहीं मानते। उन्होंने अपनी फिल्मों में संगीत निर्देशकों को इसकी कभी भी इजाजत नहीं दी। मनोज कुमार ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गाने के बोल पहले तैयार किये जाये और फिर उसके आधार पर धुन तैयार की जाएं। इसमें समय लगता है लेकिन ये जीवंत होती है जिसका आनंद कई पीढियां ले सकती हंै। पुराने गीत इसका जीता जागता उदाहरण है जिसे लोग आज भी बड़े चाव से सुनते हैं। ये लोगों को याद रहता है।’

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 12:48 AM
सोहा के साथ जल्द हो सकती है शादी: कुणाल खेमू

मुंबई। बॉलीवुड की अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू के जल्द ही विवाह बंधन में बंधने की संभावना है। सोहा के भाई सैफ अली खान की करीना कपूर के साथ हुई शादी के बाद से ही कुणाल और सोहा की शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। इस बारे में कुणाल ने कहा, ‘फिलहाल हमनें शादी की कोई योजना नहीं बनाई है। लेकिन, हां अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हमारा विवाह हो सकता है।’ पिछले काफी दिनों से दोनों ही अदाकार साथ देखे जाते रहे हैं और वे अपने रिश्तें को लेकर काफी खुले ढंग से बात करते रहे हैं। सोहा ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि वे कुणाल के साथ रहने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, मुंबई के खार इलाके में दोनों ने मिल कर एक घर भी लिया है, जहां वे साथ ही रहा करते हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 01:07 AM
कोई रोचक प्रस्ताव ही नहीं मिल रहा: बॉबी देओल

नई दिल्ली। अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि वह ऐसी किसी भी फिल्म के प्रस्ताव को कुबूल नहीं करते हैं, जो उन्हें रोचक नहीं लगती। वह इन फिल्मों में काम करने से बेहतर घर पर बैठने को तवज्जो देते हैं। हाल के वर्षों में इस 44 वर्षीय अभिनेता की दो से ज्यादा फिल्में नहीं आई हैं और इस गिरावट के पीछे वे रोचक कहानियों के प्रस्ताव नहीं मिलने को ही कारण मानते हैं। बॉबी ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे कोई रोचक कहानी का प्रस्ताव ही नहीं मिल रहा है और मैं कोई भी ऐसी फिल्म नहीं करना चाहता, जिसमें मेरी रुचि नहीं। मैं इससे बेहतर घर पर बैठना पसंद करूंगा।’ इस अभिनेता की हालिया फिल्में ‘चमकू’ (2008), ‘हीरोज’ (2008), ‘एक : द पॉवर आॅफ वन’ (2009), ‘हेल्प’ (2010) और ‘प्लेयर्स’ (2012) का बॉक्स आॅफिस पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि इस बार वे अपने पिता (धर्मेंद्र) और भाई (सनी) के साथ वर्ष 2011 में आई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के इसी नाम से बन रही सीक्वल में दिखेंगे। यह फिल्म इस साल जून तक सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 01:07 AM
‘साडा हक’ पर प्रतिबंध के खिलाफ श्रीनगर में सिखों ने प्रदर्शन किए

श्रीनगर। पंजाबी फिल्म ‘साडा हक’ पर प्रतिबंध के खिलाफ सिख समुदाय ने आज यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार की कार्रवाई को ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन’ करार दिया। समुदाय के दर्जनों सदस्यों ने प्रतिबंध के खिलाफ यहां प्रेस कॉलोनी के नजदीक प्रदर्शन किया और मांग की कि प्रतिबंध तुरंत हटाया जाए। प्रदर्शनकारी सुखबीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सरकार से आग्रह करते हैं कि फिल्म साडा हक से प्रतिबंध हटाया जाए जिससे सिखों की भावना आहत नहीं हो।’ फिल्म पंजाब में 1980-90 दशक के दौरान की घटनाओं पर आधारित है और इसमें उस दौरान के पुलिसिया अत्याचार एवं ‘अमानवीय’ मामलों को कथित रूप से दर्शाया गया है। फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले चार अप्रैल को चंडीगढ प्रशासन, पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और पंजाब की सरकारों पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि फिल्म ‘जो बोले सो निहाल’ के खिलाफ समुदाय के विरोध के बावजूद उसे रिलीज किया गया।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 02:16 AM
मदर इंडिया का रीमेक बनाने का साहस कोई नहीं कर सकता : विद्या बालन

मुंबई। पुराने जमाने की अभिनेत्री नगरिस के ‘मदर इंडिया’ के किरदार की तरह ही एक पत्रिका के लिए तस्वीर खिंचवाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि कोई भी इस बेहतरीन फिल्म का रीमेक बनाने का साहस नहीं कर सकता। विद्या ने भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सिने ब्लिट्ज पत्रिका के लिए ‘मदर इंडिया’ के अंदाज में यह तस्वीर खिंचवायी है। उन्होंने सप्ताहांत पर यहां पत्रिका के मुखपृष्ठ का अनावरण किया। विद्या ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि कोई भी ‘मदर इंडिया’ का रीमेक बनाने का साहस करेगा। यह पहुंच से बाहर की बात है। और कोई ऐसा करता है, तो मैं उसे सलाम करूंगी।’ विद्या ने कहा, ‘जब आप भारतीय सिनेमा में किसी मजबूत महिला के बारे में सोचते हैं तो जो नाम आपके दिमाग में आता है वह ‘मदर इंडिया’ की नरगिस का होता है। मुझे इस बात की खुशी है कि किसी भी तरह से मैं फिल्म के प्रति सम्मान व्यक्त करने में सक्षम हुई।’ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्मी पर्दे पर जिन किरदारों को निभाना चाहती हैं उनमें ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘सदमा’ में श्रीदेवी, ‘खूबसूरत’ और ‘उमराव जान’ में रेखा और ‘सीता और गीता’ में हेमा मालिनी द्वारा निभाई गई भूमिकाएं शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 02:17 AM
मूल फिल्म से भिन्न और बेहतर है ‘आशिकी 2’ : महेश भट्ट

मुंबई। निर्माता महेश भट्ट का अपनी आगामी फिल्म ‘आशिकी 2’ के बारे में कहना है कि वह ‘आशिकी’ से अलग है लेकिन प्रेम की भावनाएं इसमें भी वैसी ही होंगी । 1990 में आयी भट्ट की निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ अपने समय की बड़ी हिट फिल्म थी । राहुल रॉय और अनु अग्रवाल अभिनीत इस फिल्म को उसके संगीत और गीत की वजह से खास पहचान मिली । ‘आशिकी 2’ का निर्देशक मोहित सूरी ने किया है । आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के म्यूजिक लांच के मौके पर भट्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘आशिकी 2 पुरानी आशिकी से बहुत अलग है। वह फिल्म नब्बे की दशक की पृष्ठभूमि में थी जबकि यह 2013 की बात है । जैसे पीढी में बदलाव आया है वैसे ही फिल्म की कहानी में भी भिन्नता आयी है।’ ‘आशिकी 2’ 26 अप्रैल को रिलीज होनी है । फिल्म के निर्मात भूषण कुमार निर्माण के दौरान काफी भावुक रहे क्योंकि नब्बे की दशक में बनी ‘आशिकी’ का निर्माण उनके पिता गुलशन कुमार ने किया था। भूषण ने कहा, ‘यह बेहद भावुक क्षण है क्योंकि पिताजी इसे कर चुके हैं, लेकिन साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी क्योंकि महेश भट्ट को मुझसे काफी आशाएं थीं । मैंने इस फिल्म को बेहतर बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है ।’ गुलशन कुमार की बेटी और फिल्म की गायिका तुलसी का कहना है, ‘मैं अपने आसपास पिताजी को महसूस कर सकती हूं । मैं छह वर्ष से गा रही हूं लेकिन आज मुझे महसूस हो रहा है कि मैं अपने पिता का सपना जी रही हूं ।’

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 02:18 AM
ब्रू के विज्ञापनों में नजर आएंगे अनुष्का और इमरान

नई दिल्ली। विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ फिल्म में साथ नजर आने के बाद अब अनुष्का शर्मा और इमरान खान कॉफ ब्रांड ब्रू के विज्ञापनों में नजर आएंगे । अनुष्का ने एक बयान में कहा, ‘एक कप कॉफी मुझे पूरे दिन ठीक रखती है, इससे मैं स्फूर्तिमान और उर्जा से परिपूर्ण रहती हूं। जब ब्रू ने मुझसे अपने विज्ञापन के लिए बात की तो मैंने तुरंत हामी भर दी । एक बार फिर मुझे इमरान के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जो बेहतरीन कलाकार हैं। मेरे लिए यह बिल्कुल सही संजोग है।’ यह जोड़ी प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर की जगह लेगी जो फिल्हाल ब्रू के विज्ञापन में आते हैं। अनुष्का की तारीफ करते हुए इमरान ने कहा, ‘अनुष्का हमेशा उर्जा से भरी रहती हैं और उनके साथ काम करना बहुत खुशी की बात है। ऐसे ब्रांड का विज्ञापन कर जो कॉफी को बेहतर तरीके से समझता है और वे दशकों से हमें कॉफी पिला रहे हैं । अभी भी मैं अपने दोस्तों से बातचीत करने के लिए उन्हें कॉफी पीने का निमंत्रण देता हूं।’

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 11:08 PM
मुझे रोमांटिक फिल्में करना पसंद है : श्रद्धा कपूर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26429&stc=1&d=1365530894

मुंबई। नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह हमेशा से रोमांटिक फिल्म करना चाहती थीं और आशिकी 2 में काम करके उनका सपना पूरा हुआ है । आशिकी 2 के म्यूजिक लांच पर श्रद्धा ने संवाददाताओं से कहा, बचपन में मैं प्रेम कथाओं को लेकर काफी उत्साहित हुआ करती थी । यह हमेशा से मेरी इच्छाओं में शामिल था। श्रद्धा ने फिल्मी करियर की शुरूआत असफल फिल्म तीन पत्ती से की । उनकी दूसरी फिल्म थी लव का द एंड । आशिकी 2 में वह पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी । गुजारिश और एक्शन रिप्ले फिल्मों में काम कर चुके आदित्य रॉय कपूर मोहित सूरी निर्देशित आशिकी 2 में लीड रोल में नजर आएंगे। आदित्य का कहना है, ऐसा नहीं है कि मैंने किसी रोमांटिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने की योजना बनायी थी। मुझे लगता है कि किसी के भी लिए अपने करियर की योजना बना असंभव है । मुझे जो पसंद आता है मैं उसी पर काम करता हूं। मैं जिनके साथ काम कर रहा हूं वे लोग मुझे पसंद हैं। 'आशिकी 2' 26 अप्रैल को रिलीज होनी है।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 11:50 PM
‘गो गोवा गोन’ पर कार्रवाई करेगी गोवा सरकार

पणजी। गोवा सरकार ने आज सिगरेट धूम्रपान कानून का उल्लंघन करने और गोवा का कथित रूप से ‘अपमान करने’ पर सैफ अली खान की फिल्म ‘गो गोवा गोन’ पर कार्रवाई करने का फैसला किया। यह फिल्म कल रिलीज होगी। भाजपा विधायक प्रमोद सावंत ने राज्य विधानसभा का ध्यान इस उल्लंघन की ओर दिलाया। उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म में राज्य का अपमान किया गया है। सावंत ने कहा कि इसमें फिल्म निर्माता गोवा के नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि एक पोस्टर में खान को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है जो तंबाकू निरोधक कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि एनजीओ ‘नेशनल आर्गेनाइजेशन फार टोबैको इरेडिकेशन’ ने फिल्मनिर्माता राज निदिमारू और कृष्णा डीके तथा अभिनेता को नोटिस जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शून्यकाल में सावंत के सवाल पर इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी जानकारी दीजिए, मैं कार्रवाई करूंगा।’ इस फिल्म में सैफ के अलावा कुनाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी और पूजा गुप्ता ने काम किया है।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 11:53 PM
रूमी जाफरी 'शौकीन' बनाकर करेंगे 'लाखों की बात'

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक फिल्में बनाने का चलन जोरों पर है और निर्देशक रूमी जाफरी भी अस्सी के दशक में बनी सुपरहिट हिट फिल्म शौकीन और लाखों की बात का रीमेक बनाने जा रहे हैं। रूमी जाफरी ने कहा कि हम लोगों ने शौकीन और लाखों की बात के राइट्स खरीद रखे हैं। आज के दर्शक इन कालजयी फिल्मां के बारे में नहीं जानते हैं। इन फिल्मों का रीमेक बनाकर हम रुपहले पर्दे पर फिर वही जादू चला सकते हैं। दर्शक भी इन दिनों रीमेक फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। रूमी इन दिनों शौकीन का रीमेक बनाने में व्यस्त हैं। रूमी ने कहा कि फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए ऋषि कपूर, परेश रावल और अन्नू कपूर का चयन किया गया है। फिल्म इस वर्ष अगस्त से शुरूकी जाएगी। उल्लेखनीय है कि शौकीन और लाखों की बात बासु चटर्जी की सुपरहिट फिल्में थी। वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म शौकीन में अशोक कुमार, उत्पल दत्त और ए.के. हंगल, मिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। वर्ष 1984 में प्रदर्शित फिल्म लाखों की बात में संजीव कुमार, फारूख शेख और अनीता राज मुख्य भूमिकाओं में थे। रूमी इसके पूर्व गॉड तुस्सी गेट हो, गली गली चोर है और लाइफ पार्टनर जैसी फिल्मं निर्देशित कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 11:53 PM
शुक्रवार नहीं, रविवार को रिलीज होगी 'कृष 3'

मुंबई। बॉलीवुड में आमतौर पर फिल्मे शुक्रवार को प्रदर्शित होती है, लेकिन जाने-माने फिल्मकार राकेश रौशन अपनी फिल्म कृष 3 को रविवार को प्रदर्शित करने जा रहे हैं। राकेश रौशन ने कहा कि तीन नवंबर को दीपावली है और यह एक शुभ दिन है इसलिए हम इसी दिन 'कृष 3' को प्रदर्शित करेंगे। उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को रविवार है। कृष 3 राकेश रौशन निर्मित वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म कोई मिल गया का तीसरा संस्करण है। इसका दूसरा संस्करण 'कृष' 2006 में बनाया गया था। 'कृष 3' में ऋतिक रौशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेराय और कंगना रानावत की मुख्य भूमिका है।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 11:54 PM
देशी गर्ल प्रियंका के बाद जॉन देंगे अमिताभ को ट्रिब्यूट

मुंबई। बॉलीवुड के माचौमैन जॉन अब्राहम अपनी आने वाली फिल्म शूटआउट एट बडाला में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट देते नजर आएंगे। संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट बडाला में जॉन अब्राहम और पोर्न स्टार सन्नी लियोन पर एक गाना लैला तेरी ले लेगी फिल्माया गया है। इस गाने में जॉन मवाली लुक में हैं और उन्होंने कुछ वैसे ही कपड़े पहने हैं, जैसे अमिताभ ने अपनी फिल्म हम के सुपरहिट गीत जुम्मा चुम्मा दे दे के दौरान पहने थे। देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पर शूटआउट एट बडाला में एक आइटम नंबर बबली बदमाश है भी फिल्माया गया है। इस आइटम नंबर में प्रियंका की पोशाक पर बल्ब लगे होते हैं। अमिताभ ने फिल्म याराना के सुपरहिट गीत सारा जमाना हसीनों का दीवाना में ऐसी ही पोशाक पहनी थी। शूटआउट एट बडाला संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की प्रीक्वल है। फिल्म में जॉन के अलावा अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनु सूद और कंगना रानावत की मुख्य भूमिका है। फिल्म संभवत: एक मई को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 11:54 PM
सलमान एक बंगला बनाएंगे न्यारा, जहां पड़ोसी होंगे शाहरूख

मुंबई। दबंग स्टार सलमान खान ने मुंबई के बान्द्रा में एक बंगला बनाने का निश्चय किया है जहां उनके पड़ोसी किंग खान शाहरूख होंगे। बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि दबंग स्टार सलमान घर की तलाश कर रहे हैं जो शाहरूख के बान्द्रा स्थित बंगला मन्नत के पास में ही है। सलमान इन दिनों बान्द्रा के ही गैलेक्सी अपार्टमेट मे अपने परिवार के साथ रहते हैं और संभवत : घर छोटा होने के कारण वह शाहरूख के घर के निकट नया बंगला खरीदना चाह रहे हैं। बताया जाता है कि इस बंगले की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए। यदि ऐसा हो जाता है तो जल्द ही सलमान और शाहरूख एक दूसरे के पड़ोसी बन जाएंगे।

Dark Saint Alaick
09-04-2013, 11:55 PM
‘कमांडो’ के सफल रहने पर बनाउंगा इसका सीक्वल : विपुल

नई दिल्ली। ‘कमांडो’ अभी दर्शकों के सामने आयी भी नहीं है और इसके निर्माता विपुल शाह की इसके सफल रहने पर इसका सीक्वल बनाने की योजना है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल और पूजा चोपड़ा हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। विपुल ने कहा, ‘उम्मीद के मुताबिक ‘कमांडो’ सफल रही तो मैं ‘कमांडो 2’ का काम शुरू करूंगा। हम प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं ताकि इसके सीक्वल पर तुरंत काम शरू हो सके।’ फिल्मकार ने ‘आंखे’ से निर्देशक के तौर पर शुरूआत की थी। बाद में उन्होंने ‘वक्त’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। ‘सिंह इज किंग’ से वह निर्माता बन गए। उन्होंने कहा, ‘निर्माता के तौर पर कमांडो तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने एक्शन फिल्म ‘फोर्स’ का निर्माण किया था। इस फिल्म को बनाने का मकसद यह था कि इसमें ऐसा एक्शन हो जो इससे पहले भारत में नहीं हुआ।’ विपुल ने कहा, ‘एक्शन फिल्मों के साथ दिक्कत है कि हर कोई कहता है कि ओह यह तो एक एक्शन फिल्म है, तब तो एक्शन और फाइट के अलावा इसमें कुछ भी नहीं होगा। इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होगी।’

Dark Saint Alaick
10-04-2013, 12:49 AM
जया बच्चन को मिलेगा दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

मुंबई। महान पार्श्व गायिका लता मंगेशकर जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन को 24 अप्रैल को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। जया को भारतीय रंगमंच और सिनेमा के प्रति उनकी समर्पित सेवाओं के लिए पंडित दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर मास्टर दीनानाथ (विशेष पुरस्कार) पुरस्कार से नवाजा जाएगा। लता ने यहां कहा कि मुझे उनकी सभी फिल्में पसंद हैं। मैं बच्चन परिवार को बहुत पसंद करती हूं। जया ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘अभिमान’ में एक उभरती पार्श्व गायिका की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका की प्रेरणा उन्होंने लता से ही ली थी। संगीत साम्राज्ञी लता ने कहा कि मुझे याद है कि जया ‘अभिमान’ की शूटिंग से पहले मेरे गाने की रिकार्डिंग के लिए आती थी। रिकार्डिंग के दौरान वह मुझे एकटक नजर से देखती रहती थीं और मैं यह सोचती रहती थी कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं। जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे पता लगा कि उन्होंने कहीं न कहीं मेरी भाव भंगिमाओं की नकल की है, मसलन मैं जैसे खड़ी होती हूं या जिस तरह अपना पल्लू ठीक करती हूं।

लता के पिता के नाम पुरस्कार :
संगीत और फिल्मों में अतुलनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए लता के पिता के नाम पर मास्टर दीनानाथ पुरस्कार शुरू किया गया था। इस पुरस्कार से जाने माने संगीतज्ञों, कलाकारों, अभिनेताओं, नाटककारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को 24 अप्रैल को स्मृति चिह्न और 1,01,001 रुपए की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। सुरेश वाडेकर और वंदना गुप्ते को भी मराठी रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। 80 वर्षीय लता मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बड़ी प्रशंसक है। यह पूछने पर कि सचिन को कभी दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया, उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि हमने खेल वर्ग में पुरस्कार नहीं दिए हैं, लेकिन हम निश्चित ही उन्हें सम्मानित करना चाहेंगे।

Dark Saint Alaick
10-04-2013, 01:01 AM
राधा पर अपेक्षाओं और तुलना का दबाव
‘मंगेशकर’ उपनाम के कारण दबाव : राधा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26433&stc=1&d=1365537660

मुंबई। महान पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की भतीजी और संगीतकार हृदयेश मंगेशकर की सबसे छोटी संतान राधा का कहना है कि मंगेशकर उपनाम के कारण उन पर अपेक्षाओं और तुलना का दबाव बढ़ जाता है। 31 वर्षीय राधा मंगेशकर परिवार की तीसरी पीढ़ी की गायिका हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही मुझपर लगातार दबाव बना रहता है। मैं इससे इन्कार नहीं करूंगी। मुझे काफी दबाव, अपेक्षाओं और तुलना का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस उपनाम ने निश्चित ही मेरी मदद की है। इसके कारण लोग स्वत: ही मुझे पहचान लेते हैं। कुछ वर्षों पहले इस क्षेत्र में प्रवेश करना आसान था, लेकिन आज यह बहुत मुश्किल है। आज परिवार का नाम या पृष्ठभूमि ज्यादा मायने नहीं रखती।
मातृभाषा मराठी होने के कारण राधा को महाराष्ट्र की संस्कृति और संगीत की अच्छी समझ है। वह अपने पिता हृदयेश मंगेशकर के साथ बचपन से ही मराठी गीत गाती आई हैं। राधा ने कहा कि मैं अधिकतर मराठी में प्रस्तुति देती हूं। मैंने अपना गायन कॅरियर मराठी में ही शुरू किया था। इसलिए मैं इसमें काफी सहज महसूस करती हूं और भगवान की कृपा से मैंने अच्छा काम भी किया है।

हिन्दी गानों के लिए नहीं आया प्रस्ताव :
यह पूछने पर कि क्या वह हिंदी गानों के लिए अपनी आवाज देना पसंद करेंगी, उन्होंने कहा कि मैं हिंदी फिल्मों में गाना पसंद करूंगी, लेकिन मेरे पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। यदि कोई अच्छा प्रस्ताव आता है और वह मुझे पसंद आता है तो मैं उसे जरूर करूंगी। आशा ने कहा कि मैं हमेशा अपने पिता की सलाह मानती हूं। मैंने उन्हीं से संगीत सीखा है। वह मेरे गुरू हैं। मैं आज जो कुछ भी हूं, वह उनकी और उनकी शिक्षाओं की ही बदौलत हूं।

Dark Saint Alaick
10-04-2013, 01:02 AM
‘रियल’ मुन्नाभाई का इंतजार करेगा ‘रील’ मुन्नाभाई
‘मुन्नाभाई’ की तीसरी कड़ी के लिए संजय दत्त का इंतजार करेंगे निर्माता

मुंबई। जबरदस्त हिट रही ‘मुन्नाभाई’ शृंखला के निर्माताओं राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वे इस शृंखला की तीसरी फिल्म के लिए अभिनेता संजय दत्त का इंतजार करेंगे। महानगर में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के दौरान संजय के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए थे। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने उन्हें पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई, जिसमें से वह 18 महीने पहले ही जेल में काट चुके हैं। उन्हें अभी साढ़े तीन साल और जेल में रहना पड़ेगा। त्रेपन वर्षीय संजय ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (2003) और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006) में मुख्य किरदार निभाया था। ये उनके कॅरियर की सबसे सफल फिल्में साबित हुई। हिरानी और चोपड़ा ने अपने एक बयान में कहा कि ‘रील’ मुन्नाभाई ‘रियल’ मुन्नाभाई का इंतजार करेगा। संजय जेल से रिहा होने के बाद मुन्नाभाई की अगली फिल्म में काम करेंगे।

सही मायने में आजादी की तमन्ना :
हिरानी और चोपड़ा ने बताया कि केवल दो ही दिन पहले संजय ने उन्हें कॉल करके कहा था कि जेल में रहना मुश्किल है, लेकिन मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं, क्योंकि जब मैं वापस आउंगा तो मुझे सही मायनों में आजादी का एहसास होगा। मुझे इस बंदर से निजात मिल जाएगी तो पिछले 20 वर्षों से मेरे कंधों पर सवार है और मुझे डरा रहा है। जेल से बाहर आने के बाद मैं सीधे मुन्नाभाई के सेट पर जाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि संजू ने सभी मुश्किलों का सम्मानजनक और सकारात्मक तरीके से सामना किया है। फिल्म से अलावा उनका जीवन अदालत में पेशी, कानूनी सलाह और अनिश्चितता भरे भविष्य के बीच घूमता रहा। उन्होंने कहा कि हमारी समझ में जेल का मकसद भटके लोगों को सुधारना होता है। जिस संजू को हम जानते हैं, वह पूरी तरह बदल गया है और एक जिम्मेदार नागरिक है। ऐसे व्यक्ति के प्रति नरमी बरतने से न्याय की भावना कमजोर नहीं अपितु सुदृढ़ होगी। मुन्नाभाई शृंखला की तीसरी फिल्म का निर्देशक ‘जौली एलएलबी’ का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। संजय इस समय ‘जंजीर’ की रीमेक, ‘पुलिसगिरी , ‘उंगली’ और ‘पीके’ की शूटिंग पूरी करने में लगे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2013, 11:18 PM
एक और जीवनी को रूपहले पर्दे पर लाएंगी एकता

मुंबई। सिल्क स्मिता की जिंदगी को द डर्टी पिक्चर में पेश करने के बाद एकता कपूर एक और शख्सियत की जिंदगी को रूपहले पर्दे पर पेश करेंगी। एकता ने कहा कि हम एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और यह जीवनी आधारित एक बड़ी फिल्म होगी। उन्होंने कहा कि मैं अभी इस बारे मे अधिक नहीं बता सकती हंू, लेकिन आपको यह यकीन दिलाना चाहती हूं कि यह एक ऐसी फिल्म होगी जिसे देखकर आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे। एकता ने कहा कि हम लोग इस फिल्म के नाम का खुलासा अभी नहीं कर सकते, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि यह फिल्म किसी पुरुष की जिंदगी पर आधारित होगी। हमलोग इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में या अगले साल के शुरू में करेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में एकता कपूर ने दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता की जिंदगी को द डर्टी पिक्चर के रूप में पेश किया था। फिल्म में सिल्क स्मिता का किरदार विद्या बालन ने निभाया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्टñीय पुरस्कार भी मिला था।

Dark Saint Alaick
12-04-2013, 11:19 PM
बांबे टॉकीज में महानायक को ट्रिब्यूट दिया जायेगा

मुंबई। भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष होने पर बन रही फिल्म बांबे टॉकीज में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट दिया जाएंगा। बांबे टॉकीज में एक गाना फिल्माया गया है जो अमिताभ बच्चन को समर्पित किया गया है। यह गाना कुछ बच्चों पर फिल्माया गया है जो अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म के विभिन्न अवतारों में दिखाई देंगे। अमित त्रिवेदी के संगीत निर्देशन में इस गाने को रेमा डिसूजा नृत्य निर्देशित कर रहे हैं। गाने के बोल कुछ इस प्रकार है ‘सितारो की शान है जो वो बच्चन, सिनेंमा का ईमान है जो वो बच्चन, रीलों से दिलों तक आया रे आया रे छाया रे, बच्चा बच्चा गाए बचपन बचपन...’ उल्लेखनीय है कि बांबे टॉकीज में चार लघु कहानियां हैं, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप, करण जौहर, जोया अख्तर और दिवाकर बनर्जी कर रहे हैं। फिल्म तीन मई को प्रदर्शर्त होगी।

Dark Saint Alaick
12-04-2013, 11:20 PM
सहगल की आवाज के रवीन्द्र नाथ भी थे दीवाने

मुंबई। 11 अप्रैल 1904 को जम्मू के नवा शहर में रियासत के तहसीलदार अमर चंद सहगल के घर जब कुंदन का जन्म हुआ तो पिता ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि उनका पुत्र अपने नाम को सार्थक करते हुए वाकई एक दिन ‘कुंदन’ की तरह ही चमकेगा। कुंदन दरअसल स्वर्ण का शुद्धतम रूप होता है। सामान्य तौर पर स्वर्ण को कई बार गलाने-तपाने पर जो धातु बनता है उसे ‘कुंदन’ कहा जाता है, जिसकी आभा कभी कम नहीं होती। यही बात कुंदन लाल सहगल पर चरितार्थ होती है। सहगल की प्रारंभिक शिक्षा बहुत ही साधारण तरीके से हुई थी। उन्हें अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ देनी पड़ी और जीवन यापन के लिए उन्होंने रेलवे में टाईमकीपर की मामूली नौकरी भी की थी। बाद में उन्होंने रेमिंगटन नामक टाइपराइंटिग मशीन की कंपनी में सेल्समैन की नौकरी भी की। वर्ष 1930 में कोलकाता के न्यू थियेटर के बी.एन. सरकार ने उन्हें 200 रुपए मासिक पर अपने यहां काम करने का मौका दिया। वर्ष 1935 में शरत चंद्र चटेपाध्याय के उपन्यास पर आधारित पी.सी. बरूआ निर्देशित फिल्म ‘देवदास’ की कामयाबी के बाद बतौर गायक, अभिनेता सहगल शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचे।

टैगोर ने कहा था :
सहगल का गायन सुनकर कवि शिरोमणि रवीन्द्र नाथ टैगोर ने एक बार कहा था ‘सुंदर गला तोमार आगे जानले कतो ना आंनद पैताम’ अर्थात आपका सुर कितना सुंदर है पहले पता चलता तो और भी आनंद होता।

पहले ‘महानायक’ :
भारतीय सिनेमा जगत के पहले ‘महानायक’ का दर्जा प्राप्त करने में सहगल ने अपने दो दशक के लंबे सिने कॅरियर में महज 185 गीत ही गाए। इनमे 142 फिल्मी और 43 गैर फिल्मी गीत शामिल हैं। लेकिन उन्हें जितनी ख्याति प्राप्त हुई उतनी हजारों की संख्या में गीत गाने वाले गायकों को नसीब नहीं हुई। अपने दो दशक के सिने कॅरियर में सहगल ने 36 फिल्मों में अभिनय भी किया। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने उर्दू, बंगला, तमिल फिल्म में भी अभिनय किया। अपनी दिलकश आवाज और अभिनय से सिने प्रेमियों के दिल पर राज करने वाले के. सहगल 18 जनवरी 1947 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Dark Saint Alaick
12-04-2013, 11:20 PM
भारतीय सिनेमा जगत के ब्रूसली बनना चाहते हैं विद्युत

मुंबई। जॉन अब्रहाम अभिनीत फिल्म फोर्स से बतौर खलनायक बॉलीवुड में एंट्री करने वाले विद्युत जमवाल भारतीय सिनेमा के बू्रसली बनना चाहते हैं। विद्युत मार्शल आर्ट में निपुण हैं और चार वर्ष की उम्र से ही इस विद्या की ट्रेनिंग ले रहे हैं। विद्युत की इच्छा है कि वह मार्शल आर्ट वाली फिल्मों का दौर भारत में शुरूकरें। साथ ही उनकी इच्छा है कि वह भारतीय फिल्मों में ब्रूसली के रूप में अपनी पहचान बनाएं। उल्लेखनीय है कि विश्व सिनेमा के पटल पर ब्रूसली को एक ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए ‘मार्शल आर्ट’ को पूरी दुनिया मे एक ख़ास पहचान दिलाई थी। विधुत की फिल्म कमांडो 12 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। उन्होंने कहा कि कमांडो का एक्शन फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा। दिलीप घोष निर्देशित कमांडो में विधुत के अलावा पूजा चोपड़ा, जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2013, 11:21 PM
रानी का दिखेगा पुलिसिया अंदाज

मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिर से यशराज फिल्म्स से जुड़ने को तैयार हैं। रानी यशराज बैनर की फिल्म ‘मर्दानी’ में पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि रानी फिल्म ‘मर्दानी’ कर रही हैं। फिल्म में वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। माना जा रहा है कि इस फिल्म का विषय प्रदीप और रानी दोनों के लिए ही बिल्कुल नया है। इस फिल्मकार की इससे पहले की फिल्म वाईआरएफ की ही ‘लागा चुनरी में दाग’ और ‘लफंगे परिंदे’ थी। रानी ने इस बैनर के साथ आखिरी फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ थी, जो बॉक्स आफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
12-04-2013, 11:21 PM
अगले जन्म में मौका मिला तो पत्रकार बनूंगा - अमिताभ बच्चन

भोपाल। बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन एक पत्रकार बनना चाहते हैं और उनका कहना है कि इस जन्म में तो नहीं, लेकिन अगले जन्म में मौका मिला तो वे जरूर पत्रकार ही बनना चाहेंगे। अमिताभ यहां सत्याग्रह की टीम प्रकाश झा, अजय देवगन, करीना कपूर, अमृता राव, तथा अर्जुन रामपाल के साथ संवाददताओं से चर्चा कर रहे थे। करीना कपूर से सवाल किया गया था कि सत्याग्रह में उन्होंने पत्रकार की भूमिका निभाई है और क्या वे एक पत्रकार बनना चाहेंगी। करीना का कहना था कि उन्होंने इस फिल्म में पत्रकर की भूमिका अवश्य निभाई है, लेकिन पत्रकार बनने के बारे में कभी विचार नहीं किया तथा उनका हमेशा से ही अभिनेत्री बनने का सपना था और वे अभिनेत्री ही रहना चाहती हैं। लेकिन अमिताभ ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वे जरूर पत्रकार बनना चाहते थे और अगला जन्म हुआ तो वे अवश्य पत्रकर बनेंगे। सत्याग्रह की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर पर अमिताभ ने कहा कि लेखक जो उन्हें लिखकर देते हैं, वे उसका पालन करते हैं, लेकिन जहां तक तैयारियों का सवाल है तो उन्होंने इसके लिए दाढ़ी अवश्य बढ़ा ली है। गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार कर रहे अमिताभ से जब यह पूछा गया कि क्या वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार के तौर पर अनुमोदन करते हैं तो उन्होंने कहा कि वे केवल के गुजरात के पर्यटन का अनुमोदन करते हैं।

च्यवनप्राश खाना शुरू कर दिया है :
यह पूछे जाने पर कि वे रात 12 बजे के बाद तक ट्विटर पर रहते हैं और सुबह सात बजे तैयार होकर शूटिंग पर पहुंच जाते हैं, तो इतनी ऊर्जा कहां से लाते हैं, अमिताभ ने कहा कि वे यही कह सकते हैं कि उन्होंने पिछले कुछ सालों से च्यवनप्राश खाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में भारी जल संकट को लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज की पहल के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ का कहना था कि जब भी इस प्रकार के संकट आए हैं तब तब फिल्म इंडस्ट्री सामने आई है और इस बारे में भी पहल की जाएगी। भोपाल की जनता की प्रशंसा करते हुए अमिताभ ने कहा कि वे यहां के दामाद हैं और जितना प्यार तथा स्नेह उन्हें यहां मिला है उतना कहीं नहीं मिला है और वे कई बार ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर चुके हैं।

अन्ना के मिशन से प्रभावित नहीं है फिल्म :
प्रकाश झा ने एक प्रश्न के उत्तर में इस बात से इन्कार किया कि उनकी फिल्म सत्याग्रह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से प्रभावित है और उनके आंदोलन को देखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि देश में सत्याग्रह की शुरुआत महात्मा गांधी ने की थी। सत्याग्रह आगामी 15 अगस्त के आसपास प्रदर्शित की जाएगी।

sunita_awasthi
13-04-2013, 03:20 PM
Nice Collection.

Dark Saint Alaick
14-04-2013, 07:14 AM
‘ब्लैक’ के डायनिंग टेबल सीन में की है बड़ी गलती : अमिताभ बच्चन

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2005 की सुपरहिट फिल्म ‘ब्लैक’ के डायनिंग टेबल सीन में बड़ी गलती की है । संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म के लिए 70 वर्षीय अमिताभ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था । यह फिल्म एक अंधी, गूंगी, बहरी लड़की और उसके शिक्षक के बीच की कहानी है । अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘हाल ही में फ्लोरेंस में हुए ‘रिवर टू रिवर’ महोत्सव में ब्लैक को ओपनिंग फिल्म चुना गया था । मैं वहां बैठा पूरी फिल्म में की गई अपनी गलतियों को देख रहा था । मैं जानना चाहता था कि क्या दूसरों को भी वे गलतियां नजर आ रही हैं, लेकिन किसी कारणवश जब आपको पता चलता है कि लोगों ने अपकी गलतियां नहीं देखीं तो उससे क्षणभर के लिए खुशी होती है ।’ उन्होंने लिखा है, ‘जो गलतियां आप देखते हैं वे बनी रहती हैं और परेशान करती हैं मगर उफ आप उसे बदल नहीं पाते । मैंने ब्लैक के डायनिंग टेबल सीन में बड़ी गलती की है और वह मुझे आज तक परेशान कर रहा है ।’ उन्होंने यह भी लिखा है कि मुझे यकीन है कि आप उसे खोज नहीं पाएंगे । इस सीन में अमिताभ अपनी छात्रा रानी मुखर्जी की बहन के विवाह पर उनका स्पीच पढते हैं ।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 12:39 AM
जब सायरा बानू बोलीं, बेटा होता तो शाहरुख जैसा होता

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की रील लाइफ में एक नया स्वर्णिम अध्याय उस समय जुड़ गया जब अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानू ने उनसे कहा कि यदि बेटा होता तो बिल्कुल तुम्हारे जैसा होता। शाहरुख ने अभी हाल ही में भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर फिल्मफेयर पत्रिका के स्पेशल ऐडीशन लांच करते हुए कहा कि जब मैं इस पत्रिका के लिए दिलीप साहब के घर पर शूटिंग कर रहा था तो सायरा बानू जी मेरे पास आई और मेरे बालों पर हाथ फेरते हुए कहा यदि मेरा और दिलीप साहब का कोई बेटा होता तो बिल्कुल तुम्हारे जैसा होता। किंग खान ने कहा कि शूटिंग के दौरान मेरे लिए ये पल बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सायरा जी से ये बातें सुनने के बाद अगर वो स्टार नहीं भी बनते तो उनकी जिंदगी सफल थी। उन्होंने कहा दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ एक साथ शूटिंग कर उनका करियर अब पूरा हो गया। शाहरुख ने कहा कि दिलीप साहब और अमित जी के साथ शूटिंग करना अपने आप में ही एक बड़ी बात रही। उन दोनों के साथ कुछ समय बिताना यह जानते हुए कि दोनों कितने महान कलाकार हैं, इससे बड़ी बात मेरे लिए आखिर क्या हो सकती है।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 12:40 AM
‘बॉम्बे टॉकीज’ में होगा अमिताभ बच्चन पर विशेष गीत

मुंबई। फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ में शामिल फिल्मकार अनुराग कश्यप की लघु फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन को समर्पित एक विशेष गाना होगा। कश्यप की यह लघु फिल्म अमिताभ बच्चन के एक ऐसे घोर प्रशंसक की कहानी है जो उनसे मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से मुंबई आता है। इस लघु फिल्म में 70 साल के बच्चन अपनी ही भूमिका में होंगे। रविवार के दिन उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक जुटते हैं। 60 लोगों का एक फ्लैश मॉब इस गाने पर उनके घर के बाहर नाचेगा। फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा कि बच्चन फिल्म में छोटी सी भूमिका में दिखेंगे। उनके लिए एक चौंकाने वाली चीज होगी जब 60 बच्चनों (बच्चन की तरह कपड़े पहने और मुखौटा लगाए कलाकार) का एक फ्लैश मॉब उनके घर के बाहर इस गीत को जारी करेगा। ‘बॉम्बे टॉकीज’ फिल्म भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाई जा रही है। इसमें चार अलग-अलग निर्देशकों - दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और करन जौहर द्वारा निर्देशित चार लघु फिल्में होंगी। फिल्म में रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और साकिब सलीम मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 12:40 AM
रियल लाइफ को रील लाइफ में जीवंत करेंगे अमिताभ

मुंबई।भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर बन रही फिल्म बांबे टॉकीज में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने रियल लाइफ किरदार को रुपहले पर्दे पर जीवंत करते नजर आएंगे। इस कहानी में दिखाया गया है कि अमिताभ का एक प्रशंसक उनके पैतृृक आवास इलाहाबाद से मिलने के लिए आता है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पर एक गाना भी समर्पित किया गया है। यह गाना कुछ बच्चों पर फिल्माया गया है जो अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म के विभिन्न अवतारों में दिखाई देंगे। गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं ..सितारों की शान है जो वो बच्चन, सिनेमा का ईमान है जो वो बच्चन, रीलों से दिलों तक, आया रे आया रे छाया रे, बच्चा बच्चा गाए बचपन बचपन। उल्लेखनीय है कि बांबे टॉकीज में चार लघु कहानियां हैं जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप के अलावा करण जौहर, जोया अख्तर और दिवाकर बनर्जी कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 04:00 PM
पिता मिथुन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे मिमोह

कोलकाता। गुजरे जमाने के चर्चित स्टार मिथुन चक्रवर्ती अपने बेटे मिमोह के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘रॉकी’ में साथ नजर आएंगे । मिमोह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रॉकी मेरी पहली फिल्म है जहां मैं अपने डांस गुरू मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक सीन में नजर आउंगा। उन्होंने कहा कि आपको तो पता ही है, मुझे अपने पिता जैसे महान डांसर के साथ कदमताल करना होगा। प्रशंसक मुझे सह अभिनेता के रूप में देख सकेंगे न कि मिथुन दा के बेटे के रूप में। मुझे कहना पड़ेगा मुझे नहीं पता कि वह इतनी ऊर्जा कहां से लाते हैं ? वह एनर्जी के ‘पॉवर हाउस’ हैं। यह पूछे जाने पर कि शूटिंग शुरू होने से पहले आपके पिता ने क्या सलाह दी, इस पर मिमोह ने कहा कि अपने पैर जमीन पर रखना। मैं नहीं चाहता हूं कि लोग कहें कि मिमोह, मिथुन का बेटा होने के कारण फिल्म में है। तुम्हें अपने लिए सब कुछ खुद करना होगा।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 04:00 PM
अलग-अलग किरदारों को निभाकर खुश है दीपिका

मुंबई । बॉलीवुड की हॉट दिवा दीपिका पादुकोण रुपहले पर्दे पर विविधितापूर्ण किरदार निभाकर बेहद खुश हैं। दीपिका ने कहा कि हां मुझे फिल्मों में अभिनय करने के कई विकल्प मिले हैं और इन फिल्मों में मैंने कई तरह की भूमिकाएं निभार्इं हैं। उन्होंने कहा कि 2012 उनके लिए काफी शानदार साबित हुआ है और 2013 भी उतना ही बेहतरीन रहने की उम्मीद है। अभिनेत्री ने कहा कि कॉकटेल और रेस 2 में उन्होंने नकारात्मक किरदार निभाया था और उसमें काफी मजा आया। उन्होंने कहा वो एक अभिनेत्री हैं और हर तरह के किरदार को रुपहले पर्दे पर निभाना चाहती हैं। दीपिका इन दिनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणवीर के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन की मुख्य भूमिका है। फिल्म 31 मई को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 04:01 PM
‘बॉम्बे टॉकीज’ में होगा अमिताभ बच्चन पर विशेष गीत

मुंबई। फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ में शामिल फिल्मकार अनुराग कश्यप की लघु फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन को समर्पित एक विशेष गाना होगा। कश्यप की यह लघु फिल्म अमिताभ बच्चन के एक ऐसे घोर प्रशंसक की कहानी है जो उनसे मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से मुंबई आता है। इस लघु फिल्म में 70 साल के बच्चन अपनी ही भूमिका में होंगे। रविवार के दिन उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक जुटते हैं। 60 लोगों का एक फ्लैश मॉब इस गाने पर उनके घर के बाहर नाचेगा। फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा कि बच्चन फिल्म में छोटी सी भूमिका में दिखेंगे। उनके लिए एक चौंकाने वाली चीज होगी जब 60 बच्चनों (बच्चन की तरह कपड़े पहने और मुखौटा लगाए कलाकार) का एक फ्लैश मॉब उनके घर के बाहर इस गीत को जारी करेगा। ‘बॉम्बे टॉकीज’ फिल्म भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाई जा रही है। इसमें चार अलग-अलग निर्देशकों - दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और करन जौहर द्वारा निर्देशित चार लघु फिल्में होंगी। फिल्म में रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और साकिब सलीम मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 04:01 PM
रैम्प पर राजकुमारी जैसा महसूस करती हूं: जूही चावला

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा जूही चावला का कहना है कि जब कभी वह रैम्प पर उतरती हैं तो खुद को किसी राजकुमारी की तरह की महसूस करती हैं। ‘इंडिया इंटरनेशल ज्वलेरी वीक’ के आखिरी दिन पहुंचीं जूही ने कहा कि मैं कपड़े पहनना और रैम्प चलना खासा पसंद करती हूं। यह मुझे एक अलग दुनिया में ले जाता है। यह मुझे राजकुमारी होने का अहसास कराता है। भैरवी जयकिशन की पोशाक पहने जूही बला की खूबसूरत लग रही हैं। 45 साल की इस अदाकारा ने रैम्प पर उतरकर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। उन्होंंने कहा कि यह दूसरा मौका है जब मैं इस समारोह में रैम्प पर चल रही हूं। मुझे यह बहुत अच्छा लगता है। अगर मेरे बस में हो तो मैं वे सभी गहने अपने साथ लेकर चली जाती जो मैंने पहन रखे हैं। ये बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन मेरे लिए भी ये खासे महंगे हैं। कल अभिनेत्री जीनत अमान भी रैम्प पर चलीं। 61 साल की इस अदाकारा ने कहा कि मुझे गहने बहुत पसंद हैं, चाहे ये पुराने डिजाइन के हों या फिर नए डिजाएन के। मेरा मानना है कि गहने आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 04:01 PM
बॉलीवुड में काम करना गर्व की बात :जॉन

मुंबई । बॉलीवुड के माचोमैन अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना उनके लिए गर्व की बात है। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले जॉन ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा इस इंडस्ट्री में मैंने 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि बचपन के दिनों से हिंदी फिल्में देखता रहा हूं। धूम, जिंदा,गरम मसाला, दोस्ताना और रेस 2 जैसी कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जौहर दिखा चुके जॉन ने कहा कि जब तक संभव होगा फिल्मों में काम करता रहूंगा। उन्होंने भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर अपनी खुशी जताई। जॉन की आने वाली फिल्मों में शूट आउट एट वडाला प्रमुख हैं। इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर मन्या शुर्वे के किरदार को रुपहले पर्दे पर साकार किया है। शूट आउट एट वडाला संजय गुप्ता की फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला की प्रीक्वल है। फिल्म में जॉन के अलावा अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनु सूद और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका है। फिल्म संभवत: एक मई को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 04:02 PM
कान फिल्मोत्सव में मनेगा भारतीय सिनेमा के 100 बरस का जश्न

पणजी। इस साल के कान फिल्मोत्सव में भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। फ्रांस की सरकार ने साथ ही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समारोह में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। भारत में फ्रांस के राजदूत फे्रंकोइस रिचर ने कल कहा कि कान फिल्मोत्सव में भारतीय सिनेमा को विशेष महत्व दिया जाएगा और हम भारतीय फिल्म स्टारों को आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रांस सरकार ऐश्वर्या राय बच्चन को भी आमंत्रित करेगी। गौरतलब है कि कला के क्षेत्र में योगदान के लिए फ्रांस सरकार ने पिछले साल ऐश्वर्या को उनके जन्मदिन के दिन एक नागरिक सम्मान से नवाजा था। एक सवाल के जवाब में फ्रांस के राजदूत ने कहा कि कान फिल्मोत्सव के साथ जुड़ाव की वजह से ऐश्वर्या को फ्रांस में हमेशा सम्मान दिया जाता है। फ्रांस सरकार की ओर से ऐश्वर्या को सम्मानित करने वाले रिचर ने कहा कि वह हमें बहुत प्रिय हैं और हम उनके बहुत आभारी हैं। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या का फ्रांस के साथ पुराना जुड़ाव है। यह तब से शुरू हुआ जब से ऐश्वर्या ने एक फ्रांसीसी सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड का प्रचार करना शुरू किया।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 04:04 PM
फिल्म दबंग 2 को आनलाइन देख सकेंगे दर्शक

मुंबई । बॉलीवुड के दंबग स्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग 2' को अंतर्राष्ट्रीय दर्शक अब आनलाइन देख सकते हैं। बताया जाता है भारत के दर्शक 'दबंग 2' को आनलाइन नहीं देख सकेंगे लेकिन विदेशों में सलमान के चाहने वाले इस फिल्म को इरोस नाउ पर आनलाइन देख सकते है। उल्लेखनीय है कि 'दबंग 2' सलमान खान की वर्ष 2010 में प्रदर्शित और अभिनव कश्यप निर्देशित सुपरहिट फिल्म दबंग की सीक्वल है। दबंग की सीक्वल 'दबंग 2' का निर्देशन इस बार सलमान के भाई अरबाज ने किया है। 'दबंग 2' में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और प्रकाश राज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 04:23 PM
ट्रिबेका फिल्म समारोह में दिखायी जाएगी ‘कटियाबाज’

नई दिल्ली। फहद मुस्तफा और दीप्ति कक्कड़ की फिल्म ‘कटियाबाज’ न्यूयार्क में हो रहे 12वें ट्रिबेका फिल्म समारोह में दिखायी जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है। यह फिल्म कानपुर में बिजली की भारी कमी पर आधारित है जिसमें एक बिजली चोर और एक ऐसे आईएएस अधिकारी की कहानी है जो बिजली चोरी को रोकने का वादा करता है। यह फहद मुस्तफा और दीप्ति कक्कड़ की पूर्ण लंबाई की पहली फीचर फिल्म है। कटियाबाज का प्रीमियर 63वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ था जहां फिल्म समीक्षकों के अलावा दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया। हालीवुड सितारे राबर्ट डी नीरो, जेन रोसेंथल और क्रेग हैटकाफ ने 2002 में ट्रिबेका फिल्म समारोह की शुरूआत की थी। उसके बाद से यह दुनिया के प्रमुख फिल्म आयोजनों में से एक हो गया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2013, 05:07 PM
बॉलीवुड के सौ साल का शिकागो में मनेगा जश्न

वाशिंगटन। अमेरिका में बॉलीवुड की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हुए भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष के अंत में शिकागो में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इलिनॉयस राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम इस वर्ष 30 अगस्त से शुरू होगा। भारतीय सिनेमा के गौरवशाली इतिहास की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में कटरीना कैफ सहित बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां प्रदर्शन करेंगी। शिकागो में इस सप्ताहांत हुए लॉन्च समारोह में कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में से एक मॉन्टी सैयद ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग को इस मुकाम तक लाने में योगदान देने वाले फिल्मी हस्तियों का इस समारोह में शामिल होना हमारे लिए सचमुच बेहद सम्मान की बात है। इस समारोह के दौरान मॉडल एवं अभिनेत्री युक्ता मुखी के साथ कई मशहूर हस्तियां भी मौजूद थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के गृहनगर शिकागो में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:28 AM
वर्तमान दौर के गाने ‘टेक्निकल’ हो गए हैं : मोंटी शर्मा

नई दिल्ली। शब्द और सुर को फिल्मी संगीत का दो पहलू बताते हुए संगीतकार मोंटी शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर के गाने ‘टेक्निकल’ हो गए हैं और संगीत से आत्मा गायब होती जा रही है। इसलिए लोग आज भी पुराने दौर के गीतों को अधिक तरजीह देते हैं। मोंटी शर्मा ने यहां खास मुलाकात में कहा, ‘पुराने गीतों को ‘टेक’ में रिकार्ड नहीं किया जाता था। इसलिए उस स्पंदन को आज भी महसूस किया जा सकता है। वहीं, वर्तमान दौर में गाने ‘टेक्निकल’ हो गए हैं और फिल्मी संगीत से आत्मा लुप्त होती जा रही है।’ मोंटी ने ‘ब्लैक’, ‘देवदास’ और ‘सांवरिया’ जैसी फिल्मों का पार्श्व संगीत संयोजन किया है। उन्हें ‘ब्लैक’ के लिए फिल्म फेयर और आइफा सहित कई पुरस्कार मिले थे। मोंटी ने ‘रन भोला रन’, ‘मिर्र्च’, ‘वादा रहा‘, ‘चमकू’ और ‘राइट या रांग’ में संगीत दिया है। प्रसिद्ध संगीतकार प्यारेलाल (लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल) के भतीजे ने कहा, ‘मैं इस वक्त संजय लीला भंसाली की ‘रामलीला’ और एक अन्य निर्देशक की फिल्म ‘मैरीकाम’ में पार्श्वसंगीत संयोजन कर रहा हूं। इसके अलावा सिम्फोनी के साथ ‘गुरबानी’ तैयार कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘पार्श्व संगीत बिना कोई भी फिल्म शव के समान हो जायेगी। बैकग्राउंड म्यूजिक के जरिये फिल्म की कमियों को ढक दिया जाता है और शास्त्रीय संगीत को जानने वाला पार्श्व संगीतकार फिल्म की सफलता में बेहद अहम भूमिका निभाता है।’ मोंटी शर्मा ने बताया कि वह फिल्म निर्देशन भी करने जा रहे हैं, ताकि अपने तरीके से अपना संदेश लोगों तक पहुंचा सके। फिल्मों की परिधि बहुत बड़ी है और यह मनोरंजन के साथ लोगों तक संदेश देने का भी माध्यम हैं। फिल्म निर्माण एवं निर्देशन के जरिये वह अपनी बात लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हो सकेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि नये कापीराइट एक्ट के जरिये पार्श्व संगीतकार को भी रायल्टी मिलने लगी है। इसके चलते ही सांवरिया के गीत ‘जब से तेरे नैना...’ को छह करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया तो उन्हें 19 लाख रुपये बतौर रायल्टी भी मिली । फिल्मफेयर के आरडी बर्मन पुरस्कार से नवाजे जा चुके मोंटी ने कहा, ‘शब्द और सुर फिल्म संगीत के दो पहलू है। सुर, ताल और लय के बिना किसी भी तरह के संगीत का सृजन नहीं किया जा सकता है। मैं सबसे पहले चरित्र को महसूस करता हूं, क्योंकि बहुत सारी चीजें इसमें छिपी होती हैं और इसके बाद सात सुरों के समंदर में जाता हूं।’ उन्होंने बताया कि ‘पीरियड फिल्म’ में संगीत देने के लिए उस दौर के संगीत को समझना पड़ता है और उस संगीत का वर्तमान दौर से मिलाना पड़ता है। इस तरह उन्होंने देवदास में रवीन्द्र संगीत के साथ सिम्फोनी को मिलाया था। हर व्यक्ति अपने तरीके से काम करता है और क्लासिक काम तभी किया जा सकता है, जब रगों में सुर मिला हो। संगीत आधारित टेलेंट शो के बारे में मोंटी ने कहा कि नये बच्चों को यह शो बहुत कुछ सिखा देता है, लेकिन हरदम सीखने और कुछ नया करने वाले लोग ही उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते हैं।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:41 AM
पिता के खलनायक बनने को लेकर उन पर चिल्लाया करती थी : श्रद्धा कपूर
मुझे उनकी हास्य भूमिकाएं बेहद पसंद हैं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26584&stc=1&d=1366080062

मुंबई। अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर का कहना है कि उन्हें फिल्मों में अपने पिता का खलनायक बनना अच्छा नहीं लगता था। ‘रॉकी’, ‘कुर्बानी’, ‘हिम्मतवाला’ और ‘हीरो’ जैसी कई हिट फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर खुद को बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने खलनायक के तौर पर स्थापित कर चुके हैं। उनकी बेटी श्रद्धा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं उनके खलनायक बनने को लेकर उन पर चिल्लाया करती थी। मुझे इससे दुख होता था। लेकिन बाद में मेरी मां ने मुझे समझाया कि वह तो बस अभिनय कर रहे हैं।’ श्रद्धा ने कहा, ‘मुझे उनकी हास्य भूमिकाएं बेहद पसंद हैं। असल जिंदगी में भी वह बेहद मजाकिया हैं।’ अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन की बेटी श्रद्धा का कहना है कि उनके घर में अक्सर फिल्मों पर ही बातें होती रहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता और मौसी पद्मिनी मुझे अक्सर सलाह देते रहते हैं। मेरे पिता का नजरिया बेहद दिलचस्प है।’ श्रद्धा ने वर्ष 2010 में अमिताभ बच्चन और आर माधवन के साथ फिल्म ‘तीन पत्ती’ में काम किया था, जो बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद वर्ष 2011 में फिल्म ‘लव का दि एंड’ में दिखीं। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर औसत कारोबार किया। श्रद्धा मुकेश भट्ट की आने वाली फिल्म ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म के प्रोमो रिलीज हो चुके हैं और इसे लेकर उनका परिवार बेहद उत्साहित है।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:49 AM
अपने अभिनय से खुश नहीं हैं फिल्म ‘शब्द’ के अभिनेता

कोलकाता। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बंगाली फिल्म ‘शब्द’ में फोले कलाकार (ध्वनि तकनीशियन) का किरदार वाले मुख्य अभिनेता ऋत्विक को भले ही लोगों से खूब वाहवाही मिल रही है, लेकिन वे खुद अपने अभिनय से खुश नहीं है। फिल्म की यहां हुई स्क्रीनिंग के बाद ऋत्विक ने कहा, ‘शूटिंग पूरी होने के बाद मैं पूरी फिल्म नहीं देख पाया था। कौशिकदा सहित सभी लोग मुझे प्रोत्साहित कर रहे थे, लेकिन अब जब मैंने प्रीमियर पर यह फिल्म पूरी देख ली है, तो मैं अपने काम से खुश नहीं हूं। मुझे लगता है कि कुछ सीन में मेरे भाव वैसे नहीं दिख रहे, जैसी मैंने उम्मीद की थी।’ हालांकि दर्शकों से मिल रही उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया से खुश इस फिल्म के निर्देशक कौशिक गांगुली का कहना है कि ऋत्विक का प्रदर्शन बेहद उम्दा और विश्वस्तरीय है। उन्होंने कहा, ‘उनके भाव, आंखों की चमक और पर्दे पर दिखा उनका जोश, इन सब चीजों ने फोले कलाकार तारक के किरदार में समाने में उनकी खूब मदद की। मुझे नहीं लगता कि कोई और उनकी तरह इस किरदार को निभा पाता।’

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:50 AM
‘बिक्कर बाई सेंटीमेंटल’ का म्यूजिक रिलीज

चंडीगढ़। फिल्म निर्माता संदीप बांसल ने सोमवार को अपनी पंजाबी फिल्म ‘बिक्कर बाई सेंटीमेंटल’ की म्यूजिक सीडी रिलीज की। बांसल ने कहा कि ‘बिक्कर बाई सेंटीमेंटल’ फिल्म पंजाबी है और यह 19 अप्रेल को रिलीज होगी। नौ गीतों वाली इस सीडी को सोनी म्यूजिक द्वारा तैयार किया गया है, जबकि इसको संगीत जेएसएल सिंह ने दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में शामिल किए गीत भरपूर मनोरंजक हैं और श्रोताओं की परख की कसौटी पर खरे उतरने वाले हैं। यह गीत एक अलग किस्म का संदेश देने वाले भी है। इस फिल्म में मुख्य अदाकार जस्सी जसराज द्वारा संगीत लिखा और गाया गया है। जसराज का साथ तरून्नम मलिक, राणा शाद और जेएसएल सिंह ने भी दिया है।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:50 AM
सलमान फिर बनेंगे निर्माता

मुंबई। बॉलीवुड के ‘दंबग’ सलमान खान एक बार फिर से प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाते नजर आएंगे। बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि सलमान खान एक कैनेडियन फिल्म का निर्माण करेंगे। बताया जाता है कि हॉलीवुड निर्देशक जीन फैकोइस पॉलियट की फिल्म ‘डॉ. कैबी’ सलमान को बेहद पसंद आई है और वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी बीइंग हूमन के बैनर तले इसका निर्माण कर सकते हैं। ‘डॉ. कैबी’ एक बेरोजगार डॉक्टर की कहानी है जो कनाडा में कैब ड्राइवर है। जब वह अपनी टैक्सी को मोबाइल क्लिनिक में बदल देता है तो वह हीरो बन जाता है। फिल्म में विरेन विरमानी, एन्ड्रीन, कुणाल नय्यर, रिजवान और मोना रॉय की मुख्य भूमिका है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ का भी सलमान निर्माण कर चुके हैं। ‘चिल्लर पार्टी’ को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्टñीय पुरस्कार दिया गया था।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:50 AM
‘दबंग’ के फैन है इमरान

बॉलीवुड के ‘दबंग’ के प्रशंसकों में जवां दिलों की धड़कन इमरान खान का नाम भी जुड़ गया है। इमरान ने कहा कि बॉलीवुड में खान तिकड़ी आमिर, शाहरुख और सलमान का कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने कहा मैं खान बिग्रेड का यंगेस्ट खान हू, लेकिन बॉलीवुड की त्रमिूर्ति 20-25 वर्षों से लगातार काम कर रही है और मैं सलमान खान का बहुत पहले से फैन रहा हूं। उन्होंंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मैं खुद को लकी मानता हूं कि जो काम मुझे पसंद है वही करने का अवसर मिला। उल्लेखनीय है कि इमरान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस् आमिर खान के भांजे हंै और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:52 AM
धानुका ने अमिताभ बच्चन को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया

नई दिल्ली। कीटनाशक और अन्य कृषि उत्पाद बनाने वाली धानुका एग्रीटेक ने अपने उत्पादों के लिए अमिताभ बच्चत को ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है। कंपनी के चेयरमैन आर. जी. अग्रवाल ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हम फिल्म उद्योग की महान हस्ती अमिताभ बच्चन को ब्रांड एम्बेस्डर बनाकर बेहद खुश हैं। बयान के अनुसार ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में बच्चन धानुका के संदेश को जनता तक पहुचाएंगे।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:54 AM
अपने भाइयों की फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर रोमांचित सिद्धार्थ

मुंबई। यूटीवी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर अपने भाई कुणाल और आदित्य की फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर बेहद रोमांचित है। सिद्धार्थ राय कपूर के लिए अप्रेल का माह बेहद रोमांचित करने वाला है। कुणाल राय कपूर की फिल्म ‘नौटंकी साला’ अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है, जबकि आदित्य राय कपूर की फिल्म ‘आशिकी-2’ इसी महीने 26 अप्रेल को प्रदर्शित होने जा रही है। सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा कि मैं अपने भाइयों की फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर बेहद खुश और रोमांचित हूं। यह काफी अच्छा है। वहीं सिद्धार्थ की पत्नी और अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि सिद्धार्थ ने कई वर्षों तक थियेटर मे काम किया है इसलिए उनके परिवार में तीन अभिनेता और एक अभिनेत्री है। उल्लेखनीय है कि रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी नौटंकी साला में कुणाल राय कपूर और विक्की डोनर फेम आयुष्मान खुराना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जबकि आशिकी-2 नब्बे के दशक में बनी आशिकी की सीक्वल है।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 07:55 AM
कैटरीना ने असंभव को बनाया संभव : जोया

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी फिल्म निर्देशक जोया अख्तर का मानना है कि कैटरीना कैफ ने फिल्म इंडस्ट्री मे उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जोया अख्तर ने कहा कि कैटरीना कैफ जहां से आई थी उसको देखते हुए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनका नामचीन हस्ती बनने का सपना पूरा होना असंभव सा था, लेकिन उन्होंने अपने सपने को साकार किया है। उन्होंने कहा कि सपने साकार करने के लिए खुद पर भरोसा होने की जरूरत है। कैटरीना ने फिल्म इंडस्ट्री मे लंबा सफर तय कर लिया है और यहां उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कैटरीना को लेकर जिदंगी ना मिलेगी दुबारा जैसी सफल फिल्म बना चुकी जोया इन दिनों बांबे टॉकीज का निर्माण कर रही हैं। बांबे टॉकीज में चार लघु कहानियां है। फिल्म की एक कहानी में कैटरीना अपना ही किरदार निभा रही हैं। उल्लेखनीय है कि बांबे टॉकीज का निर्देशन जोया अख्तर के अलावा अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिवाकर बनर्जी कर रहे हैं। बांबे टॉकीज तीन मई को प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 11:34 PM
हमें व्यापार के पैतरे नहीं आते: धर्मेंद्र

मुंबई। फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ में अपने दोनों बेटों के साथ काम कर रहे बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र का कहना है कि देओल परिवार के लोगों को अपनी तारीफ का ढिंढोरा पीटना नहीं आता और वे व्यापार के पैंतरों से भी अनभिज्ञ हैं। आज जहां दूसरे अभिनेता सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं, वहीं देओल परिवार अपनी निजी जिंदगी में ही व्यस्त रहता है। धर्मेंद्र ने कहा, ‘हमें खुद की तारीफ में ढिंढोरा पीटना नहीं आता। हम इन सबसे कोसों दूर भागते हैं। देओल शर्मीले हैं। आज यह कोई शो बिजनेस नहीं, बल्कि शो आफ बिजनेस बन चुका है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें व्यापार के पैतरे नहीं आते। पैसा ही सब कुछ नहीं होता। हम दर्शकों के लिए फिल्म बनाते हैं और मुझे लगता है कि मेरे लोग अपने हैं। यही हमें आगे बढ़ते रहने की शक्ति देता है।’ धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी के साथ वर्ष 2011 में आई फिल्म ‘यमला पगला दिवाना’ के इसी नाम से बन रहे सीक्वल में नजर आएंगे। यह फिल्म सात जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
16-04-2013, 11:34 PM
धर्मेन्द्र का बेटा होने की वजह से मुझे किसी ने तंग नहीं किया : बॉबी

मुंबई। अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र का बेटा होने के कारण उन्हें अब तक किसी ने भी तंग नहीं किया है। कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा का ‘ही-मैन’ या ‘एक्शन किंग’ के नाम से जाना जाता है। बॉबी ने कहा, ‘वह एक सुपरमैन जैसे थे। मुझे लगता था कि वे इस धरती पर सबसे ताकतवर इंसान थे। धर्मेंद्र का बेटा होने के कारण ही मुझे किसी ने आज तक तंग नहीं किया।’ धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी, अपने पिता और बड़े भाई सनी के साथ ‘यमला पगला दिवाना’, ‘अपने’ और ‘सनी’ में काम कर चुके हैं। देओल खानदान के ये तीनों लोग वर्ष 2011 में आई फिल्म ‘यमला पगला दिवाना’ के इसी नाम से बन रहे सीक्वल में एक बार फिर साथ नजर आएंगे। यह फिल्म सात जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
17-04-2013, 12:04 AM
बॉलीवुड का हिस्सा बनकर हूं काफी खुश : सनी लियोन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26600&stc=1&d=1366138870

मुंबई। वयस्क फिल्मों से नाम कमाने वाली सनी लियोन का कहना है कि बॉलीवुड का हिस्सा बनकर वह काफी खुश हैं। रियलिटी शो के जरिए दस्तक देने वाली सनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से की थी। अब, वह एकता कपूर होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ से प्रशंसकों के दिल की धड़कन बढ़ाने वाली हैं। इसके साथ ही ‘शूटआउट एट वडाला’ में एक छोटी सी भूमिका और आइटम सांग ‘लैला’ भी कर रही हैं। लियोन कहती हैं, ‘इस इंडस्ट्री में काम करना मेरे लिए ख्वाब पूरा होने जैसा है। अब तक का सफर सुखद है और उम्मीद है आगे भी यह कायम रहे। इस जगह मैं बिल्कुल नई हूं। मुझे अच्छे प्रस्ताव मिल रहे हैं और मैं काफी खुश महसूस कर रही हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि लोग मुझे स्वीकार कर रहे हैं तथा मुझे और देखना चाहते हैं। मैं काफी प्रसन्न हूं और किस्मतवाली हूं कि हर किसी का प्यार मिल रहा है।’ ‘लैला’ आइटम सांग को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर लियोन ने कहा, ‘वे चाहते थे कि मैं इस गीत का हिस्सा बनूं। लोगों की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है।’

Dark Saint Alaick
17-04-2013, 12:36 AM
नंबर वन गेम में विश्वास नहीं रखते है ही मैन

मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन और धर्मेन्द्र फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे नंबर वन गेम में विश्वास नहीं रखते हैं। ही मैन ने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पोजीशन की परवाह नहीं करता। यदि मैं ऐसा करता तो साठ से लेकर अस्सी के दशक में किसी भी कलाकार को अपने से आगे निकलने की इजाजत नहीं देता। मैंने कभी इन सब बातों की परवाह नहीं की है। धर्मेन्द्र ने अपनी आने वाली फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के ट्रेलर पर मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया पर खुश होते हुए कहा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, प्रीति जिंटा जैसे कई लोगों ने ट्विटर पर उनकी फिल्म के बारे में लिखा है। उन्होंने कहा, मैंने उन्हे फोन कर उनका धन्यवाद किया है। मैं ट्विटर का इस्तेमाल करना नहीं जानता। मेरी इच्छा है, मैं इसे सीख कर इसका इस्तेमाल करूं। हीमैन ने कहा कि मेरे लिए काम पर ध्यान देना अधिक महत्वपूर्ण है न कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पोजीशन के बारे में सोचना। मेरे लिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाना अधिक महत्वपूर्ण है। यमला पगला दीवाना 2 सात जून को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में धर्मेन्द्र अपने पुत्र सन्नी और बॉबी के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे।

Dark Saint Alaick
17-04-2013, 12:36 AM
व्यावसायिक तौर पर सक्षम फिल्मों को चुनते है जॉन

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि बतौर निर्माता वे उन्हीं फिल्मों का निर्माण करते हैं जो व्यावसायिक तौर पर सक्षम हों। आयुष्मान खुराना को लेकर विक्की डोनर जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके जॉन ने कहा कि मैं एक अभिनेता होने के साथ ही निर्माता भी हूं। मेरे लिए दो पक्ष हैं एक दायां और दूसरा बायां। दायां पक्ष एक अभिनेता के तौर पर सोचता है, जबकि बायां पक्ष एक निर्माता की तरह। उन्होंने कहा कि बतौर अभिनेता उनकी फिल्में व्यावसायिक कारणों पर निर्भर नहीं होती। बतौर निर्माता जॉन अपनी आने वाली फिल्म मद्रास कैफे को लेकर बेहद आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए मैंने एक ऐसी कहानी चुनी है जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। मद्रास कैफे में जॉन सैन्य अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सुजित सरकार ने किया है। मद्रास कैफे में जॉन के अलावा रॉकस्टार गर्ल नरगिस फाखरी की मुख्य भूमिका है।

Dark Saint Alaick
17-04-2013, 12:37 AM
क्या हुआ तेरा वादा का दर्शकों से आगे भी मनोरंजन करने का वादा

मुंबई। हिन्दी मनोरंजन चैनल सोनी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय पारिवारिक धारावाहिक क्या हुआ तेरा वादा ने अपने यादगार सफर के 250 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। क्या हुआ तेरा वादा में मोना सिंह का किरदार निभा रही मोना सिंह ने कहा, हम दर्शकों के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने हमारे लंबे सफर को आसान बनाने के साथ हमेशा ही हमारे काम को सराहा। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इस धाारावाहिक का महत्वपूर्ण हिस्सा हूं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आज यह धारावाहिक बहुत ही लोकप्रयि हो चुका है। हम चाहते हैं, इसी तरह दर्शकों को हमारा काम पसंद आए। उल्लेखनीय है कि सोनी टीवी पर प्रसारित क्या हुआ तेरा वादा एक पारिवारिक धारावाहिक है। एकता कपूर के बैनर तले बने इस सीरियल का प्रसारण 30 जनवरी 2012 से किया जा रहा है। पार्थो मिश्रा और रवीन्द्र सिंह सूरी के निर्देशन में बने इस धारावाहिक में मोना सिंह, मौली गांगुली, सरगुन मेहता, मोहित मल्होत्रा, पवन शंकर, हितेन तेजवानी, अपरा मेहता, दीपक काजिर आदि ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

Dark Saint Alaick
17-04-2013, 12:37 AM
प्रभु देवा के साथ काम कर खुश है जैकलीन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नान्डीज जानेमाने नृत्य निर्देशक प्रभु देवा के साथ काम कर बेहद खुश है। फिल्म रमैया वस्ता वैया मे जैकलीन ने प्रभुदेवा के नृत्य निर्देशन मे एक आइटम नंबर जादू की झप्पी दे दे तू अभी किया है। इस गाने में नृत्य निर्देशक प्रभु देवा भी अपने नृत्य का जौहर दिखाते नजर आएंगे। जैकलीन ने कहा, मैंने प्रभु देवा के साथ एक आइटम नंबर की शूटिंग की है। प्रभु देवा नई प्रतिभाओं को मौका दे रहे हैं और उनके जैसे प्रतिभावान व्यक्ति के साथ काम कर मैं बेहद खुश हूं। रमैया वस्ता वैया से फिल्मकार रमेश तौरानी के पुत्र गिरीश कुमार बतौर अभिनेता अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। जादू की झप्पी दे दे तू अभी में गिरीश भी जैकलीन के साथ थिरकते नजर आएंगे। प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म रमैया वस्ता वैया में कमल हसन की पुत्री श्रुति हसन, रणधीर कपूर, विनोद खन्ना, सोनू सूद, पूनम ढिल्लो की भी अहम भूमिकाएं हैं। फिल्म का संगीत निर्देशन सचिन शजिगर कर रहे हैं। फिल्म इस वर्ष सात जून को प्रदर्शित होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
17-04-2013, 12:37 AM
सत्याग्रह फिल्म की शूटिंग रायसेन के सलामतपुर कस्बे में हुई

रायसेन। देश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रकाश झा की निर्माणाधीन फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग आज रायसेन जिले के सलामतपुर कस्बे की तीसरी रेल लाइन के ओवर ब्रिज के पास की गई। झा फिल्म की शूटिंग के लिए सुबह अपनी यूनिट के साथ यहां पहुंचे और अभिनेता अजय देवगन और मनोज वाजपेयी के साथ दृश्यों की शूटिंग की। फिल्म के कुछ दृश्यों को सांची के एक स्कूल में शूट किया गया। फिल्म की शूटिंग के दौरान दर्शकों को अपने पसंदीदा हीरो अजय देवगन, मनोज वाजपेयी, फिल्म निर्माता प्रकाश झा को देखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इससे पूर्व सत्याग्रह फिल्म की शूटिंग जिले की गौहरगंज तहसील में रामखेड़ी तिलेड़ी गांव और बेतवा पुल के पास हुई थी। अभिनेता अजय ने सलामतपुर के समीप शूटिंग में बनाए अस्थायी नंदनी ढाबे में मानव का रोल निभाया। वहीं फिल्म मे सह अभिनेता की भूमिका निभाने वाले मनोज केद्रीय मंत्री बलराम सिंह की भूमिका में नजर आए। शूटिंग में अभिनेत्री अमृता राव और नेहा शर्मा ने भी हिस्सा लिया। फिल्म सत्याग्रह में किसानों की खेती की समस्या और जमीनों के मुआवजे को लेकर विवाद मुख्य रूप से दर्शाया गया है।

Dark Saint Alaick
17-04-2013, 01:31 AM
जब मुझे लगा कि मैं एक बेकार अभिनेता हूं : अमिताभ बच्चन

मुंबई। हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ ने कहा है कि वर्ष 2005 में आई उनकी हिट फिल्म ‘ब्लैक’ के एक दृश्य में उन्होंने एक गलती की थी और इसके बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे वह एक ‘बेकार अभिनेता’ हैं । जीवन के 70 बसंत देख चुके बिग बी ने अपने ब्लाग पर प्रशंसकों से रानी मुखर्जी अभिनीत इस फिल्म में गलती ढूंढने के लिये कहा था, जिसमें उन्होंने एक शिक्षक की भूमिका निभाई है, जो अल्झाइमर से पीड़ित है। अमिताभ ने खुद ही अपनी गलती की ओर ध्यान दिलाया और कहा, ‘जब मैं अपनी गलती के बारे में सोचता हूं या उसे फिर से देखता हूं तो शर्मिंदगी महसूस होती है। मुझे लगता है कि मैं एक बेकार अभिनेता हूं।’

Dark Saint Alaick
18-04-2013, 11:41 AM
प्रतिभा के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में आना आसान : आयुष्मान

मुंबई। ‘विकी डोनर’ से चर्चित हो चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहर के लोगों का प्रवेश कर पाना अपेक्षाकृत आसान हो गया है क्योंकि अब इसके लिए केवल प्रतिभा ही मायने रखती है। आयुष्मान ने कहा, ‘पहले यह आसान नहीं था लेकिन आज पूरी तरह से प्रतिभा ही मायने रखती है। भारतीय सिनेमा ने काफी सफर तय किया है। सबकुछ पारदर्शी है, फिल्मकार आडीशन करते हैं और जो इसमें फिट बैठता है उसका चयन वो कर लेते हैं। मुझे लगता है कि अभिनेता-गायक के तौर पर मैंने जगह बना ली है।’ लोकप्रिय रियल्टी शो ‘रोडीज’ में भाग लेकर विजेता बनने वाले आयुष्मान रेडियो जॉकी भी रह चुके हैं और एमटीवी के शो को भी प्रस्तुत कर चुके हैं । ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘जस्ट डांस’ जैसे रियल्टी शो के वह एंकर भी रहे। ‘विकी डोनर’ ने बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खोल दिए और अब ‘नौटंकी साला’ आयी है। इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा के सवाल पर आयुष्मान ने कहा, ‘कुल मिलाकर मैं प्रतिस्पर्धी नहीं हूं। हर साल कम से कम तीन नये लोग आते हैं। इंडस्ट्री में कलाकार आते रहते हंै। यहां हर किसी के लिए जगह है।’

Dark Saint Alaick
18-04-2013, 11:41 AM
मान्या सुर्वे की भूमिका से मिलेगी नयी पहचान : जॉन अब्राहम

मुंबई। ‘शूटआउट एट वडाला’ में गैंगेस्टर मान्या सुर्वे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है फिल्म के जरिए दर्शकों को उनका नया रूप देखने को मिलेगा। अपने शारीरिक सौष्ठव के लिए जाने जाने वाले अभिनेता को लगता है कि वास्तविक जीवन पर आधारित चरित्र को निभा कर आखिरकार वह अपनी नयी छवि गढने में सफल होंगे। 1982 में मुंबई के उपनगरीय वडाला में अंडरवर्ल्ड के सदस्य सुर्वे को मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर कर दिया था। कहा जाता है कि यह शहर की पहली रिकार्डेड मुठभेड़ है। कल शाम संवाददाताओं के साथ बातचीत में जॉन ने बताया कि मान्या सुर्वे की कहानी बहुत दिलचस्प है और यह चरित्र अलग तरह का है। इसमें कोई जोखिम नहीं है और फिल्म में एक नया जॉन अब्राहम देखने को मिलेगा। यह एक नयी शुरूआत है। उम्मीद है कि लोग मुझे अलग तरीके से देखेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार, मैंने जॉन अब्राहम को पीछे छोड़ दिया है। लोग मान्या सुर्वे को याद रखेंगे और मुझे इसका भरोसा है। हम लोगों को उम्मीद है कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे। इस फिल्म से पहले जॉन की ‘आई मी और मैं’ फिल्म प्रदर्शित हुयी थी जो बॉक्स आॅफिस पर असफल साबित हुयी थी।

Dark Saint Alaick
18-04-2013, 12:36 PM
तीन मई को प्रदर्शित होगी ‘शूटआउट एट वडाला’

मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम के अभिनय से सजी फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के प्रदर्शन की तारीख तीन मई तक टाल दी गयी है। संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित यह एक्शन फिल्म 2007 में आयी ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ का ‘प्रीक्वल’ है और ‘डोंगरी टू दुबई’ किताब पर आधारित है। यह फिल्म मुंबई पुलिस द्वारा किये गये पहले मुठभेड़ की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें गैंगेस्टर मान्या सुर्वे वडाला में ढेर हो गया था। मान्या की भूमिका जॉन अब्राहम ने निभायी है और यह घटना 1982 की है। पहले यह फिल्म पिछले साल सात दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ के 30 नवंबर को प्रदर्शित होने के चलते इसका प्रदर्शन टाल दिया गया और इसे 25 जनवरी को रिलीज करने की बात कही गयी। उस समय निर्माताओं ने इसे एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस और भारत में श्रमिक दिवस के मौके पर रिलीज करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे तीन मई तक टाल दिया गया। जॉन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि फिल्म अब शुक्रवार, तीन मई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को लेकर जॉन काफी उत्साहित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।