27-10-2012, 07:03 PM | #21 |
Diligent Member
Join Date: Jan 2010
Posts: 1,398
Rep Power: 17 |
Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
Lyrics ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना ये देश है दुनिया का गहना यहाँ चौड़ी छाती वीरों की यहाँ भोली शक्लें हीरों की यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में मस्ती में झूमें बस्ती में पेड़ों में बहारें झूलों की राहों में कतारें फूलों की यहाँ हँसता है सावन बालों में खिलती हैं कलियाँ गालों में कहीं दंगल शोख जवानों के कहीं करतब तीर कमानों के यहाँ नित-नित मेले सजते हैं नित ढोल और ताशे बजते हैं दिलबर के लिये दिलदार हैं हम दुश्मन के लिये तलवार हैं हम मैदां में अगर हम डट जाएं मुश्किल है के पीछे हट जाएं |
27-10-2012, 07:04 PM | #22 |
Diligent Member
Join Date: Jan 2010
Posts: 1,398
Rep Power: 17 |
Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
Jis Desh Mein Ganga Behti Hai
Lyrics होठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है मेहमां जो हमारा होता है वो जान से प्यारा होता है ज़्यादा की नहीं लालच हमको थोड़े मे गुज़ारा होता है बच्चों के लिये जो धरती माँ सदियों से सभी कुछ सहती है हम उस देश के... कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं इन्सान को कम पहचानते हैं ये पूरब है पूरबवाले हर जान की कीमत जानते हैं मिल जुल के रहो और प्यार करो एक चीज़ यही जो रहती है हम उस देश के... जो जिससे मिला सिखा हमने गैरों को भी अपनाया हमने मतलब के लिये अन्धे होकर रोटी को नहीं पूजा हमने अब हम तो क्या सारी दुनिया सारी दुनिया से कहती है हम उस देश के... |
27-10-2012, 07:05 PM | #23 |
Diligent Member
Join Date: Jan 2010
Posts: 1,398
Rep Power: 17 |
Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
Insaaf Ki dagar Pe
Lyrics इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के दुनिया के रंज सहना और कुछ ना मुँह से कहना सच्चाईयों के बल पे, आगे को बढ़ते रहना रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदल के इन्साफ की डगर पे... अपने हों या पराए, सब के लिए हो न्याय देखो कदम तुम्हारा, हरगिज़ ना डगमगाए रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना संभल-संभल के इन्साफ की डगर पे... इन्सानियत के सर पे, इज़्ज़त का ताज रखना तन मन की भेंट देकर, भारत की लाज रखना जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जल के इन्साफ की डगर पे... |
27-10-2012, 07:07 PM | #24 |
Diligent Member
Join Date: Jan 2010
Posts: 1,398
Rep Power: 17 |
Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
Kadam Kadam Badhaaye Ja
Lyrics कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी ना डर उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा कदम-कदम बढ़ाये जा... तेरी हिम्मत बढ़ती रहे, खुदा तेरी सुनता रहे जो सामने तेरे अड़े, तो ख़ाक में मिलाये जा कदम-कदम बढ़ाये जा... चलो दिल्ली पुकार के, गम-ए-निशां सम्भाल के लाल किले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा कदम-कदम बढ़ाये जा... |
27-10-2012, 07:09 PM | #25 |
Diligent Member
Join Date: Jan 2010
Posts: 1,398
Rep Power: 17 |
Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
Apni Aazadi Ko Hum
Lyrics अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन, सर झुका सकते नहीं हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है सैकड़ों कुर्बानियां देकर ये दौलत पाई है मुस्कुराकर खाई है सीनों पे अपने गोलियां कितने वीरानों से गुज़रे हैं तो जन्नत पाई है ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त को मिला सकते नहीं अपनी आज़ादी... क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामने आ नहीं सकता कोई शोला हवा के सामने लाख फ़ौजें ले के आए अम्न का दुश्मन कोई रुक नहीं सकता हमारी एकता के सामने हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन हिला सकते नहीं अपनी आज़ादी... वक़्त की आवाज़ के हम साथ चलते जाएंगे हर क़दम पर ज़िन्दगी का रुख बदलते जाएंगे गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दारे वतन अपनी ताकत से हम उसका सर कुचलते जाएंगे एक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं अपनी आज़ादी... (वन्दे मातरम) हम वतन के नौजवां हैं हमसे जो टकराएगा वो हमारी ठोकरों से ख़ाक में मिल जाएगा वक़्त के तूफ़ान में बह जाएंगे ज़ुल्मों-सितम आसमां पर ये तिरंगा उम्र भर लहराएगा जो सबक बापू ने सिखलाया भुला सकते नहीं सर कटा सकते... |
28-10-2012, 01:10 AM | #26 |
Administrator
|
Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
बहुत ही उम्दा सूत्र है।
एक देशभक्ति गीत मेरी तरफ से भी सारे जहाँ से अच्छा गाने के बोल सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा गुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा, सारे ... पर्वत हो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा, वो पासवां हमारा, सारे ... गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियां गुलशन है जिसके दम से, रश्क\-ए\-जिनां हमारा सारे ... ऐ आब\-ए\-रौंद\-ए\-गंगा! वो दिन है याद तुझको उतरा तेरे किनारे, जब कारवां हमारा, सारे ... मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा, सारे ... यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहाँ से अब तक मगर है बाकी, नाम\-ओ\-निशां हमारा, सारे ... कुछ बात है की हस्ती, मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन, दौर\-ए\-जहाँ हमारा, सारे ... 'इक़बाल' कोई मरहूम, अपना नहीं जहाँ में
मालूम क्या किसी को, दर्द\-ए\-निहां हमारा, सारे ...
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, hindi patriotic songs, hindi songs, hindi songs lyrics |
|
|