My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Art & Literature > Mehfil
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 30-01-2013, 12:42 PM   #1
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Cool पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:




मै मेरे विषयों में सामग्री के स्वामित्व का दावा नहीं करता हु / मुझे मेल और इंटरनेट के जरीये प्राप्त हुए हैं
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 12:43 PM   #2
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

मैं कभी बतलाता नहीं
पर तुझ से डरता हूँ मैं जान
यूं तो मैं,दिखलाता नहीं……

तेरी परवाह करता हूँ मैं मेरी जान
तुझे सब हैं पता, हैं न जान
तुझे सब हैं पता,,मेरी जान`……

बोझ इतना न लोदो मुझ पर
घर लॉट के भी आ ना पाऊँ जान
भेज इतना दूर मुझ को तू……

याद भी तुझको आ ना पाऊँ जान
क्या इतना बुरा हूँ मैं जान
क्या इतना बुरा मेरी
जब भी कभी नज़र मेरी किसी पे पड़े.

…..
जो ज़ोर से मन
में झूला झुलाती हैं जान
मेरी नज़र ढूंढें तुझे
सोचु यही तू कब आ के धमकेगी जान……

तुझसे मैं यह कहता नहीं
पर मैं सहम जाता हूँ जान
चेहरे पे आना देता नहीं
दिल ही दिल में घबराता हूँ जान……

तुझे सब है पता है ना जान
तुझे सब है पता मेरी जान
मैं कभी बतलाता नहीं
पर तुझ से डरता हूँ मैं जान……

यूं तो मैं,दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूँ मैं मेरी जान
तुझे सब हैं पता, हैं न जान
तुझे सब हैं पता,,मेरी जान……
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 12:43 PM   #3
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

पत्नी के परेशान करने के तरीके:


शादी नाम से सभी लोग भयभीत रहते है और जिनकी शादी हो जाती है वो लोग शादी ना करने की सलाह देते है. प्रेम विवाह करने वाले लोग यह कहते है कि शादी का मजा हमने पहले ही ले लिया अब हमें शादी से कोई उम्मीद नहीं है. पर प्रेम विवाह ना करने वाले लोग यह कहते है कि शायद उन्होंने शादी का मजा पहले ही ले लिया होता क्योंकि शादी के बाद तो सिर्फ परेशानियां ही नजर आती है. अब आप नीचे लिखी हास्य कविता को पढ़कर ही समझ जाएगे कि शादी के बाद कितना मजा जिन्दगी में रहता है.
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 12:44 PM   #4
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

‘आज एक ग़ूढ बात बतलता हूँ
प्रेम और प्रबंध विवाह का अंतर समझाता हूँ|
प्रेम विवाह मे आप एक दूसरे को, काफ़ी अरसे से जानते हैं,
मेरी होने वाली संगिनी देवी का काली रूप है, यह भली भाँति मानते हैं|


साल दो साल का भरपूर प्रेम, फिर आप आज्ञाकारी बन जाते हैं,
अपनी होनेवाली के समस्त तांडवों के आगे आत्मसमर्पण कर जाते हैं|

फिर विवाह मात्र एक रस्म है, जो रिश्तेदारों के सामने मनती है,
एक दूसरे के सारे टोने टटके समझ, जिंदगी बड़े इत्मिनान से चलती है|

यह दुनिया भी अजीब है इसे, अच्छी अंडरस्टॅंडिंग का नाम देती है,
यह जान लो स्व आमंत्रित प्रकोप के अंडर शांतिपूर्वक स्टॅंडिंग ही काम देती है|

प्रबंध विवाह इससे अलग है, लोग इसके रीति रिवाज अलग बतातें हैं,
समझ तो नही आता, पर आजकल होनेवाले इसमे कॉर्टशिप पीरियड बिताते हैं|

कुछ अज्ञान उत्साहित हो सोचते हैं, इस वक़्त मे एक दूसरे को समझ लेना है,
अरे समझो प्रेम विवाह के ४ साल के सिलबस को, दो महीने मे निपटा कर इक्जाम देना है|

देर से सही आँखें खुल जाती हैं, प्रेम विवाह मे हमला आप सामने से पाते है,
देखा जाता है इसमे सारे ब्रह्मास्त्र, ज़्यादातर दूर संचार के माध्यम से आते हैं|

सोंचो की जो सामने नही है, फिर खून का घूँट पी कर मूक रह जाते हो,
साल दो साल सब रमणीय लगता है, पर उसके बाद आत्मसमर्पण कर जाते हो|

सब बातों का सार यही है, नाग लपेटे कैलाषी जब चरणो मे पड़ गये,
अपना जीवन ख़त्म समझना जब सर्व शक्तिमान के आगे तुम अकड़ गये|
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 12:46 PM   #5
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

पत्नी चालिसा

करवा चौथ का पावन पर्व . भारत के कई हिस्सों में तो यह पर्व सभी पर्वो से बड़ा माना जाता है. कुछ महिलाएं तो इस व्रत को लेकर इतनी उत्सुक होती हैं कि मानो अगर वह यह नहीं करींगी तो उनके पति मर ही जाएंगे. खैर इस दिन व्रत रखने का विधान तो सिर्फ महिलाओं को ही क्यूंकि बाकि दिन तो वह अपने बेचारे पति को भूखा रखती ही हैं. अब नौकर किसी पसंद नहीं होते और पति जैसा नौकर कहां मिलेगा इसलिए उसकी लंबी उम्र की दुआ और अपनी सलतनत को आबाद करने के लिए यह पत्नियां हमेशा करवा चौथ का व्रत रखती हैं.
खैर करवा चौथ के लिए अगर कुछ पतियों को अपनी पत्नी को खुश करना है तो उन्हें सबसे पहले अपनी पत्नी को खुश करने के लिए पत्नी चालिसा तो याद कर ही लेनी चाहिए. आइएं आज मजा लें पत्नी चालिसा का.

नमो नमः पत्नी महारानी,
तुम्हरे महिमा कोई ना जानी।
हमने समझा तुम अबला हो,
पर तुम तो सबसे बड़ी सबला हो।

जिस दिन हाथ में बेलन आवे,
उस दिन पति खूब चिल्लावे।
सारे बेड पर पत्नि सोवे,

पति बैठ फर्श पर रोवे।
तुमसे ही घर मथुरा काशी,
तुम्हरे बगैर सर्व सत्यानाशी।

पत्नि-चालिसा जो नर गावे,
सर्व सुख छोड़ परम दुख पावे।
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 12:47 PM   #6
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

लिपस्टिक प्रेम

टीवी पर चल रही थी खबर
एक इंजीनियरिंग महाविद्यालय में
छात्रों द्वारा छात्राओं को होठों पर
लिपस्टिक लगाने की

तब पति जाकर उसकी बत्ती बुझाई।
इस पर पत्नी को गुस्सा आई।
वह बोली,
‘क्यों बंद कर दिया टीवी,
डर है कहीं टोके न बीवी,
तुम भी महाविद्यालय में मेरे साथ पढ़े
पर ऐसा कभी रोमांटिक सीन नहीं दिया,
बस, एक प्रेम पत्र में फांस लिया,
उस समय अक्ल से काम नहीं किया,
एक रुखे इंसान का हाथ थाम लिया,
कैसा होता अगर यह काम हमारे समय में होता,
तब मन न ऐसा रोता,
तुम्हारे अंदर कुंठा थी
इसलिये बंद कर दिया टीवी,
चालू करो इसमें नहीं कोई बुराई।’’

सुनकर पति ने कहा
‘देखना है तो
अपनी अपनी आठ वर्षीय मेरे साथ बाहर भेज दो,
फिर चाहे जैसे टीवी चलाओ
चाहे जितनी आवाज तेज हो,
अभी तीसरी में पढ़ रही है
लिपस्टिक को नहीं जानती,
अपने साथियों को भाई की तरह मानती,
अगर अधिक इसने देखा तो
बहुत जल्दी बड़ी हो जायेगी,
तब तुम्हारी लिपस्टिक
रोज कहीं खो जायेगी,
पुरुष हूं अपना अहंकार छोड़ नहीं सकता,
दूसरे की बेटी कुछ भी करे,
अपनी को उधर नहीं मोड़ सकता,
ऐसा कचड़ा मैं नहीं फैलने दे सकता
अपने ही घर में
जिसकी न मैं और न तुम कर सको धुलाई।’’
पत्नी हो गयी गंभीर
खामोशी उसके होठों पर उग आई।
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 12:48 PM   #7
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

पत्नी को बेचकर :

परेशान पति ने पत्नी से कहा –
‘एक मैं हूं जो तुम्हें निभा रहा हूँ
लेकिन अब,
पानी सर से ऊपर जा चुका है
इस लिये ‘आत्म-हत्या’ करने जा रहा हूँ।’
पत्नी बोली – ‘ठीक है,
लेकिन हमेशा की तरह
आज मत भूल जाना,
और लौटते समय
दो किलो आटा जरूर लेते आना।


पत्नी ने पति से कहा — ‘तुम रोज-रोज
नदी में छलांग लगाने की कहते हो
लेकिन आज तक तुमने छलांग लगाई? ‘
पति बोला — चेलैंज मत कर
वरना करके दिखा दूंगा,
अभी मैं तैरना सीख रहा हूँ
जिस दिन आ जाएगा
छलांग भी लगा दूंगा।’


पति बोला — अगर तू
इतनी ही परेशान है
तो मुझे छोड़ क्यों नहीं देती,
ये पति-पत्नी का रिश्ता
तोड़ क्यों नही देती।


पत्नी बोली — इतनी जल्दी भी क्या है
मेरे साजन भोले,
पहले तेरी सारी संपत्ति
मेरे नाम तो हो ले।


पत्नी ने सुबह-सुबह पति को जगाया
पति बड़बड़ाया –
‘दो मिनट बाद नहीं जगा सकती थी
ऎसी भी क्या जल्दी थी
कितना अच्छा सपना दिख रहा था,
राजा हरिस्चन्द्र बना मैं और मेरा परिवार
चौराहे पर बिक रह था।’


पत्नी बोली — ‘फिर,
दो मिनट में वहां कौनसी तुम्हारे लिए
रोटी सिक लेती,’
वह बोला — बेवकूफ,
रोटी सिकती या न सिकती
पर दो मिनट में
कम से कम तू तो बिक लेती।’
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 12:52 PM   #8
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:


“पीया नहीं आये”

एक धुरंधर गायिका

संगीत के कार्यक्रम में
निरंतर दस मिनिट से
पूरी ताकत और जोश से
“पीया नहीं आये”

“पीया नहीं आये” का
अलाप ले रही थी
पहली बार
शास्त्रीय संगीत का

कार्यक्रम सुन रहे
हँसमुखजी से रहा नहीं गया
खड़े हो कर दहाड़े

कुछ और भी गाओ
इतनी देर में तो पीया से
घर जा कर
मिल कर चली आती
गायिका से हँसमुखजी का

ताना बर्दाश्त नहीं हुआ
भड़क कर
ऊंची आवाज़ में बोली
समझते नहीं हो

पीया के साथ
मोटर साइकिल पर
आ रही थी
मोटर साइकिल
पंक्चर हो गयी थी
मैं ऑटो से आ गयी
घंटा भर हो गया
पीया अब तक

क्यों नहीं आये?
उनकी चिंता सता रही है

इसलिए इतनी देर से
अलाप ले रही थी
मेरे तो पीया खो गए

आपको गाने की
सूझ रही है
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 12:58 PM   #9
abhisays
Administrator
 
abhisays's Avatar
 
Join Date: Dec 2009
Location: Bangalore
Posts: 16,772
Rep Power: 137
abhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to abhisays
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

मस्त रचनाये हैं, जीत जी।
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum
abhisays is offline   Reply With Quote
Old 30-01-2013, 04:49 PM   #10
jeet
Senior Member
 
jeet's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: गरवी गुजरात
Posts: 398
Rep Power: 22
jeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to beholdjeet is a splendid one to behold
Default Re: पत्नियों को समर्पित – सितारे जमीन पर:

पत्नी का खतरनाक बाउंसर
सचिन तेंदुलकर बोंले -
पत्नी का गुस्सा तेज है
पत्नी के आगे निस्तेज है
हमने कहाँ पत्नी के आगे
सभी पति निस्तेज है
वे बोंले -
बाँल से भी खतरनाक है
बेलन बाँल से क्या कम
खरतनाक है ?
बाँल तो दूर से आती है
बेलन तो हाथ में रखती है ।
पत्नी के बाउंसर से -
हर पति डरता है,
कमाई ला झट से -
हाथ में धर देता है ।
फिर जरुरत पड़ने पर
हाथ फैलाना पड़ता है ।
यह कोई नयी बात नहीं है
हर युग में होता आया है
कृष्ण ने राधिका तो
कितनी बार रिझाया है ।
मीडिया ने इसको-
क्यों सुर्ख़ियों में सजाया है
अपने तो यह समाचार
कुछ समझ नहीं आया है ।
मन अपने मन की
कर नहीं सकता है,
सुनिए जी कहकर -
आदेश की प्रतीक्षा में
समय व्यतीत करता है ।
राधा की पांति पाने को-
आतुर मन मोहन भी -
पलक पाँवडे बिछाए
प्रतीक्षा में ही रहता है ।

- लक्ष्मण प्रसाद लडीवाला, जयपुर
__________________
कुछ खास है
jeet is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 11:05 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.