PDA

View Full Version : खबरे : कुछ हट के


Pages : 1 2 [3] 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15

bindujain
08-08-2013, 05:02 AM
टुटीकोरिन. रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई का खामियाजा दुर्गा शक्ति नागपाल के बाद अब तमिलनाडु के एक आईएएस अधिकारी को भी भुगतना पड़ा है. टुटीकोरिन के जिला कलेक्टर आशीष कुमार ने इलाके के रेत माफिया के खिलाफ छापे का आदेश दिया था . इसके कुछ ही घंटे बाद उनका तबादला कर दिया गया.

आशीष 2005 के आईएएस अधिकारी हैं . उन्हें अब सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट एंड न्यूट्रीशियस मील प्रोग्राम में डिप्टी सेक्रेटरी जैसा प्रभावहीन पद दे दिया गया है.

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, आशीष ने बताया कि उन्हें मंगलवार शाम को तबादले के आदेश मिल गए . इससे कुछ ही देर पहले 6 बजे खनिज के एक्सपोर्ट का धंधा करने वाले वी वैकुंदराजन के यहां छापा मारा गया था . इस छापे में बड़े स्तर पर गड़बड़ी पाई गई थी .

आशीष ने कहा, मैंने तबादला आदेश स्वीकार कर लिया है. मैं ऐसा करने के लिए बाध्य हूं . हालांकि उन्होंने तबादले और खनन माफिया के खिलाफ उनके छापे के बीच संबंध से इंकार किया, लेकिन तबादले की टाइमिंग से इसे लेकर किसी के मन में कोई संशय नहीं बचा है .

आशीष ने बताया कि छापे के दौरान पाया गया कि बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था . खनन कंपनी को समुद्र किनारे सिर्फ 4 हेक्टेयर की जमीन से लीज पर रेत लेने की इजाजत थी, लेकिन वे 20 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर अवैध खनन कर रहे थे .

आशीष ने दो साल पहले टुटीकोरिन में कलेक्टर का पद संभाला था. तीन महीने पहले भी उन्होंने एक अन्य कंपनी के अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की थी .

तमिलनाडु के समुद्र किनारों पर अवैध रेत खनन काफी समय से जारी है . कोर्ट स्थानीय प्रशासन को मामले पर सख्ती बरतने का आदेश सुना चुका है . लेकिन दबंग रेत माफिया बदस्तूर अवैध खनन के काम में लगा हुआ है. इससे जलस्तर गिरने और उपजाऊ जमीन घटने जैसे गंभीर दुष्परिणाम सामने आए हैं .

bindujain
08-08-2013, 05:02 AM
करेंसी नोट पर सिर्फ़ गाँधी छपेंगे

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/mahatmagandhi-government-photo-print-on-currency-notes-news-hindi-india-15402.jpg

bindujain
08-08-2013, 05:03 AM
नई दिल्ली. सरकार का करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के चित्र को छापने का इरादा नहीं है. वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्तूबर 2010 में एक समिति का गठन किया था.

उन्होंने बताया कि समिति ने महात्मा गांधी के वर्तमान चित्र को बदलने और बैंक नोटों के नए डिजाइन में कुछ अन्य व्यक्तियों को शामिल करने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया था. समिति ने यह तय किया कि भारतीय मूल्यों का प्रतिनिधित्व महात्मा गांधी से बेहतर कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता.

bindujain
08-08-2013, 05:03 AM
रुपए के गिरने का नया रिकॉर्ड, 61.30 का हुआ डॉलर

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/business-indian-rupee-all-time-low-american-dollar-61rupees-30paise.news-hinfi-india-15417.jpg

bindujain
08-08-2013, 05:04 AM
मुंबई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे गिरकर 61.30 पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. मंगलवार को रुपया 60.77 पर बंद हुआ था.


रुपये ने कमजोरी के साथ शुरुआत की और 61.25 पर खुला. कारोबार के दौरान रुपया 61.5 के बेहद करीब पहुंच गया. रुपये ने थोड़ी रिकवरी दिखाई और 61 के करीब पहुंचा. लेकिन, रुपये पर फिर दबाव बना.

bindujain
08-08-2013, 05:05 AM
शेयर बाज़ार में आज भी जारी रही गिरावट

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/business-share-market-downward-trend-sensex-68-nifty-23-points-weak-rupee-against-us-dollar-news-hindi-india-15415.jpg

bindujain
08-08-2013, 05:05 AM
मुंबई. रुपये में कमजोरी और खराब अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से बाजार करीब 0.5 फीसदी गिरे. सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 18667 और निफ्टी 23 अंक गिरकर 5519 पर बंद हुए. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई. निफ्टी मिडकैप 2 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 1.25 फीसदी मजबूत हुए.

आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और तकनीकी शेयरों में 1.5-1 फीसदी की गिरावट आई. कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर शेयर करीब 0.5 फीसदी कमजोर हुए. रियल्टी शेयर 5 फीसदी उछले. मेटल, पावर, ऑयल एंड गैस और पीएसयू शेयर 3.25-2.5 फीसदी चढ़े. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1 फीसदी और बैंक शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हुए.

मार्केट मूड

बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव नजर आया. हल्की बढ़त पर खुलने के बाद कमजोर रुपये और खराब एशियाई संकेतों की वजह से बाजार गिरे. सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी 5500 के नीचे पहुंचा.

कारोबार के 1 घंटे के बाद बाजार संभलते हुए नजर आए. दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स ने करीब 200 अंकों की रिकवरी दिखाई. निफ्टी में भी 50 अंक की रिकवरी दिखी. मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही.

लेकिन, यूरोपीय बाजारों के कमजोरी पर खुलने से घरेलू बाजारों का मूड खराब हुआ. सेंसेक्स में फिर से 100 अंक से ज्यादा की गिरावट आई. निफ्टी 5500 के स्तर पर लौटा. लेकिन, मिडकैप शेयर करीब 2.5 फीसदी चढ़े.

यूरोपीय बाजारों के संभलने और रुपये की कमजोरी कम होने से घरेलू बाजार में रिकवरी आई. सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में लौटे. लेकिन, कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बाजार पर फिर से दबाव आया. सेंसेक्स 100 अंक टूटा.

bindujain
08-08-2013, 05:06 AM
मेन लूज़र्स-गेनर्स

वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में लुपिन का मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर 401 करोड़ रुपये रहा. लुपिन 7.25 फीसदी लुढ़का.

वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा 23 फीसदी घटकर 1730 करोड़ रुपये हो गया है. टाटा मोटर्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई.

एचसीएल टेक, एचडीएफसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, आईटीसी, ग्रासिम, बजाज ऑटो, एलएंडटी, एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज 4.5-2 फीसदी टूटे.

वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में अपोलो टायर्स का मुनाफा 20.3 फीसदी बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा. अपोलो टायर्स 4.5 फीसदी लुढ़का.

वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में इमामी का मुनाफा 30.2 फीसदी बढ़कर 60.7 करोड़ रुपये रहा. इमामी 4.75 फीसदी तक टूटा.

दिग्गजों में टाटा पावर, डीएलएफ, बीपीसीएल, रैनबैक्सी, टाटा स्टील, रिलायंस इंफ्रा, एसबीआई, सेसा गोवा, जेपी एसोसिएट्स, इंडसइंड बैंक, जिंदल स्टील, आईडीएफसी 7.75-3.5 फीसदी उछले.

वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में एनएमडीसी का मुनाफा 17.5 फीसदी घटकर 1572 करोड़ रुपये रहा. एनएमडीसी 5.5 फीसदी चढ़ा.

कोल इंडिया के कर्मचारी यूनियन ने 19-21 सितंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. कोल इंडिया में 2 फीसदी की मजबूती आई.

मिडकैप शेयरों में ऑप्टो सर्किट्स 21.5 फीसदी, यूनिटेक 14 फीसदी, एचडीआईएल 10.25 फीसदी उछले.

8 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में एनएचपीसी के विनिवेश पर विचार किया जाएगा. एनएचपीसी में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त आई.

वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में पीसी ज्वैलर का मुनाफा 9.1 फीसदी बढ़कर 90 करोड़ रुपये रहा. पीसी ज्वैलर 4.25 फीसदी तक चढ़ा.

स्पाइसजेट की सिंगापुर की टाइगरएयर के साथ हिस्सा बेचने के लिए बातचीत चल रही है. स्पाइसजेट 5.5 फीसदी चढ़ा.

वेल्स्पन कॉर्प ने गिरवी रखे हुए 9.5 करोड़ शेयरों को छुड़ाया है. वेल्स्पन कॉर्प 7 फीसदी तक उछला.

bindujain
08-08-2013, 05:07 AM
इंटरनेशनल सिग्नल


यूरोपीय बाजारों पर फिर से बिकवाली हावी हो गई है. कमजोर शुरुआत करने के बाद बाजार संभले थे. लेकिन, फिलहाल एफटीएसई 1 फीसदी टूटा है. डीएएक्स 0.75 फीसदी और सीएसी 0.4 फीसदी गिरे हैं.


एशियाई बाजारों में येन में मजबूती आने से निक्केई 4 फीसदी लुढ़का. कॉस्पी, हैंग सैंग, ताइवान इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटे. शंघाई कंपोजिट 0.7 फीसदी गिरा. हालांकि, स्ट्रेट्स टाइम्स हरे निशान में बंद हुआ.


अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी घटती दिख रही है. फिलहाल रुपया 61 के स्तर पर है. कारोबार के दौरान रुपया 61.47 तक टूटा था. मंगलवार को रुपया रिकॉर्ड स्तर तक टूटने के बाद 60.77 पर बंद हुआ था.

bindujain
08-08-2013, 05:13 AM
हॉटलाइन पर भारत और पाक के सैन्य अधिकारियों ने एक-दूसरे को चेताया

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/politics-hotline-india-pakistan-conversation-military-officials-warned-mistake-loc-news-hindi-india-15371.jpg

bindujain
08-08-2013, 05:13 AM
इस्लामाबाद. नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को हॉटलाइन पर बात की. बातचीत के दौरान दोनों देशों ने एक दूसरे की गलती गिनाते रहे, लेकिन कोई किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने की कोई अधिकृत कोई जानकारी नहीं है. पाकिस्तान ने युद्ध विराम समझौते का कड़ाई से पालन करने की बात फिर दोहराई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने बुधवार को बातचीत की. एक दिन पहले दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे पर युद्ध विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

भारतीय रक्षा अधिकारियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार देर रात जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक भारतीय चौकी पर हमला करके पांच जवानों की हत्या कर दी. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने बुधवार को एक चौकी पर गोलीबारी करके उनके दो सैनिकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना लगातार उकसाने वाली कार्रवाइयां करती रही है. कुछ ही दिन पहले अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया, जिसमें आईएसआई का हाथ था. अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीति में चीन भी शामिल है, इसलिए भारतीय सीमा पर वह लगातार उकसाने वाली हरकतें करता रहता है.

इसके पीछे रणनीति यह है कि भारत पर दबाव बना रहेगा और दूसरे अगर भारत ने अपनी ओर से कोई जवाबी कार्रवाई की, तो पाकिस्तानी सेना को तालिबान के खिलाफ कार्रवाइयां रोकने का बहाना मिल जाएगा. पाकिस्तानी सेना यह चाहती है कि भारतीय सीमा पर अशांति के बहाने वह अपनी ज्यादा ताकत इस ओर लगा दे और इस तरह तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने से बच सके.

भारत की समस्या यह है कि अगर वह जवाबी कार्रवाई करता है, तो सीधे-सीधे पाकिस्तानी सेना के बिछाए जाल में फंस जाता है, क्योंकि हमारे ये दो पड़ोसी देश यही चाहते हैं कि झगड़ा बढ़े और भारत उसमें उलझा रहे. अगर भारत जवाबी कार्रवाई करता भी है, तो उससे थोड़ा-बहुत सैनिक नुकसान होगा, दुश्मनों के कुछ सैनिक मारे जाएंगे और यह सैनिक नजरिये से सोचने वाले के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

पाकिस्तान के सैनिकों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगी एक भारतीय चौकी पर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए. रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने कल मध्य रात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया.

सूत्रों ने कहा कि हमले में पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा कि मुझे सुबह के समय इस खबर के बारे में बताया गया कि नियंत्रण रेखा पर हमारे पांच सैनिक मारे गए हैं. उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है.

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने अथवा इनमें सुधार में कोई मदद नहीं मिलती है तथा पाकिस्तानी सरकार की हालिया पहलों पर सवालिया निशान लगाता है. दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

इस घटना का असर भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली पर पड़ सकता है. बातचीत की बहाली इस महीने के आखिर में होने की संभावना है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात कर सकते हैं.

भारतीय चौकी पर हमले से कुछ घंटे पहले बीएसएफ का एक जवान जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के उस पार से हुई गोलीबारी में घायल हो गया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में नारायणपुर चौकी पर पाकिस्तानी सीमा से कल दिन में 3:55 बजे गोलीबारी की गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा की ओर से दो बार गोलियां चलाई गईं और ये गोलियां हेड कांसटेबल राम निवास मीना (20 बटालियन) को लगीं.

बीते 27 जुलाई को बीएसएफ का जवान पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दो बार किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन के दौरान घायल हो गया था. उस दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और कठुआ में भारत-पाक सीमा के निकट की भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 10 घंटों के भीतर दो बार गोलाबारी की थी.

पाकिस्तान ने पिछली तीन जुलाई को उस वक्त पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जब ये पुलिसकर्मी पुंछ के सब्जियान में एक जुलाई को आईडी विस्फोट के मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने गए थे.

पिछली 12 जुलाई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लिगे पिंडी इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी. 22 जुलाई को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी

bindujain
08-08-2013, 05:14 AM
HDFC बैंक ने 20 फीसद बढ़ाई ब्याज दर

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/business-hdfc-bank-20-percent-raised-mimimum-interest-implemented-august-3-news-hindi-india-15408.jpg

bindujain
08-08-2013, 05:14 AM
नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक एचडीएफसी ने कर्ज पर न्यूनतम ब्याज दर के आधार में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. यह अब 9.8 प्रतिशत हो गयी है. नयी दर 3 अगस्त से लागू हो चुकी है.

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से तिमाही मौद्रिक समीक्षा के बाद कर्ज पर न्यूनतम ब्याज दर में इजाफा करने वाला एचडीएफसी दूसरा बैंक है.

इसके पहले निजी क्षेत्र का यस बैंक भी अपनी न्यूनतम व्याज दर में ०.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है. कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाने के पहले एचडीएफसी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुका है.

आरबीआई की ओर से रुपए की गिरावट को थामने के लिए बैकिंग तंत्र से नकदी तरलता सोखने के सख्त उपायों के कारण बैंकों को अपनी अल्पकालिक जमा और ऋण की ब्याज दरों में बदलाव करना पड़ रहा है

bindujain
08-08-2013, 06:45 AM
सीबीएसई शुरू करेगा ऑनलाइन हेल्प सर्विस

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/new-delhi-cbi-start-online-help-student-news-hindi-india-15353.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:45 AM
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विद्यार्थियों को स्वाध्याय में मदद करने के लिए जल्द ही अपनी ऑनलाइन समाधान सेवा शुरू करेगा.

आईएएनएस से बातचीत में सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा, विषयवस्तु किसी भी समय ऑनलाइन ली जा सकेगी. प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की गति अलग-अलग होती है, निजी अध्ययन समाधान बच्चे को उसके स्तर पर जाकर सीखने का मौका देगा.

ऑनलाइन अध्ययन समाधान एक सौ दस लाख छात्रों की आवश्यकता पूरी करेगा. ई-विषयवस्तु संवादमूलक 2डी व 3डी एनीमेशन, गतिशील व्याख्यान, यथार्थ प्रयोगशाला और मॉडल में उपलब्ध होगी.

शर्मा ने आगे कहा, बच्चे एनीमशेन में रुचि लेते हैं और इनके जरिए पढ़ाया जाए तो अवधारणा को तेजी सीख सकते हैं. 9वीं व 10वीं की कक्षाओं के लिए करीब 3,000 और पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के लिए 1,500 एनीमेशन उपलब्ध होंगे.

उन्होंने कहा, 9वीं की कक्षा के लिए 80 घंटे जबकि छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा के लिए 40 घंटे (प्रत्येक कक्षा) के गतिशील व्याख्यान होंगे.

बोर्ड द्वारा ई-लर्निग विषयवस्तु का वितरण अभी बाकी है

bindujain
08-08-2013, 06:46 AM
वाशिंगटन पोस्ट अब दिखेगा इन्टरनेट पर नए अवतार में

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/washington-post-internet-newspaper-new-look-new-avatar-25-crore-dollars-buying-decision-news-hindi-india-15337.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:46 AM
वाशिंगटन. वाशिंगटन पोस्ट अखबार का बिक जाना भविष्य की मीडिया का झलक है. पिछले अस्सी वर्षों से प्रिंट मीडिया में एक दिग्गज की पहचान रखने वाले प्रमुख अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट की बिक्री के समाचार ने पश्चिम के प्रकाशन जगत को यह बात स्पष्ट कर दी है कि अब अखबारों के परम्परागत शैली से काम करने का जमाना तेजी से खत्म हो रहा है और प्रिंट मीडिया में डिजिटल मीडिया तेजी से अपनी जड़ें जमा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब समाचार पत्र अपने स्वरूप और कामकाज में व्यापक परिवर्तन कर रहे हैं और उन्हें भविष्य में डिजिटल अवतार के बिना बाजार में बने रहने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए. लगभग हर छोटे बड़े समाचार पत्र के लिए अब एक डिजिटल अवतार बदलते वक्त की जरूरत बन गया है.

वाशिंगटन पोस्ट को 15 अरब रुपए (25 करोड़ डॉलर) में खरीदने का फैसला किसी दूसरे बड़े समाचार पत्र ने नहीं किया है वरन यह काम ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी वेबसाइट कंपनी अमेजन ने किया है. यह भी कोई संयोग नहीं है कि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने परम्परागत प्रिंट मीडिया के इस स्थापित नाम को वेब के अनुरूप बनाकर नया रूप देने का फैसला किया है. कुछेक दशकों से यह देखा जा रहा है कि अखबारों की बिक्री में लगातार कमी आती जा रही है और इसके चलते चाहे न्यूयॉर्क टाइम्स हो, बोस्टन ग्लोब हो या न्यूजवीक या फिर वाशिंगटन पोस्ट ही, किसी के भी लिए अपने बूते पर प्रिंट के कारोबार में बने रहना लगभग असंभव हो गया है.

अखबारों की घटती प्रसार संख्या और बढ़ती लागत ने नए-नए विकल्पों को खोजने पर मजबूर कर दिया है. अमेरिका में ऑडिट करने वाली संस्था अलायंस फॉर आडिटिड मीडिया का कहना है कि वाशिंगटन पोस्ट अमेरिका का सातवां सबसे बड़ा लोकप्रिय समाचार पत्र था और इसकी चार लाख 74 हजार 767 प्रतियां छपती हैं. यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 6.5 फीसद कम है. इसलिए आश्चर्य की बात नहीं है कि अखबार की बिक्री का फैसला इसके मालिक ग्राहम परिवार ने लिया और इस मामले में जेफ बेजोस ने पहले कोई पहल नहीं की. उन्होंने एक निवेश कंपनी के जरिए छह संभावित ग्राहकों को तलाशा और इनमें बेजोस सबसे अधिक सुयोग्य पाए गए.

यह डील पूरी होते ही वाशिंगटन पोस्ट से ग्राहम परिवार का 80 वर्ष पुराना स्वामित्व हो खत्म जाएगा. टेक्नोलॉजी विजनरी के नाम से मशहूर बेजोस की न्यूजपेपर इंडस्ट्री में यह पहली दस्तक होगी.सिएटल स्थित अमेजन की इस खरीद में कोई भूमिका नहीं होगी. लगभग 60 दिनों में जब खरीद पूरी हो जाएगी तो उसके अकेले मालिक होंगे बेजोस. खास बात यह है कि बेजोस की ख्याति एक ऐसे कार्यकारी अधिकारी की रही है जिसने कभी भी वाल स्ट्रीट के नफा-नुकसान या उसके प्रदर्शन को अपनी रणनीति पर हावी नहीं होने दिया.एक मामूली ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता से शुरुआत कर बेजोस ने वालमार्ट जैसे दिग्गज रिटेल कंपनी को लगभग हर उपलब्ध प्रॉडक्ट कैटेगरी में कड़ी टक्कर दी.

बेजोस ने वर्ष 1994 में अमेजन की स्थापना की थी, बेजोस की अगुवाई में अमेजन ने काइंडल ई-रीडर लांच किया था.बेजोस ऐसी घड़ी बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं जो 10 हजार वर्षों तक समय बता सके

अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ्री पी बेजोस ने एक आश्चर्यजनक सौदे में 25 करोड़ डॉलर में वाशिंगटन पोस्ट कंपनी के न्यूजपेपर एसेट को खरीदने पर सहमति जता दी है. इसके साथ ही वाशिंगटन पोस्ट से ग्राहम परिवार का 80 वर्ष पुराना स्वामित्व खत्म हो जाएगा. वाशिंगटन पोस्ट ने सोमवार को इस सौदे की घोषणा की.

टेक्नोलॉजी विजनरी के नाम से मशहूर बेजोस की न्यूजपेपर इंडस्ट्री में यह पहली दस्तक होगी जो फिलहाल सर्कुलेशन एवं विज्ञापन राजस्व में कमी की वजह से पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट का सामना कर रही है. बेजोस ने द पोस्ट को एक साक्षात्कार में कहा कि यह उनके लिए एक नई राह होगी जिसके लिए प्रयोगधर्मिता की जरूरत होगी.

हालांकि सिएटल स्थित अमेजन की इस खरीद में कोई भूमिका नहीं होगी. बेजोस खुद न्यूज ऑर्गनाइजेशन की खरीद करेंगे और लगभग 60 दिनों में जब खरीद पूरी हो जाएगी तो उसके अकेले मालिक होंगे. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस बारे में पिछले लगभग छह महीनों से चर्चा चल रही थी, लेकिन बहुत कम ही लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी थी.

वाशिंगटन पोस्ट के असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चंद्रशेखरन, जो अमेरिकी हमलों के दो वर्ष के बाद बगदाद ब्यूरो के प्रमुख बने थे, ने ट्वीट किया-धन्यवाद, डॉन ग्राहम कि आपने हमें कोई रक्त-पिपासु हेज फंड नहीं बेचा.

बेजोस जानते हैं कि ट्रांसफार्मेशन में किस प्रकार का निवेश किया जाए. दरअसल, कॉरपोरेट अमेरिका में बेजोस की ख्याति एक ऐसे कार्यकारी अधिकारी की रही है जिसने कभी भी वाल स्ट्रीट के नफा-नुकसान या उसके प्रदर्शन को अपनी रणनीति पर हावी नहीं होने दिया.

उन्होंने वर्ष 1994 में अमेजन की स्थापना की और उनकी शोहरत बिना वित्तीय लक्ष्य की परवाह किए अक्सर दीर्घकालिक निवेश पर भारी खर्च के जरिये अपने निवेशकों को तनाव में रखने वाले की रही है. 49 वर्षीय बेजोस ने पहले किसी भी न्यूजपेपर या पत्रकारिता के प्रति गहरी दिलचस्पी का प्रदर्शन नहीं किया था.

हालांकि, अमेजन की पैठ मीडिया बिजनेस से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक बुक्स, टेबलेट कंप्यूटर्स या टेलीविजन प्रोग्राम में जरूर रही है. सिएटल स्थित मेड्रोना वेंचर ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं अमेजन डॉट कॉम के एक बोर्ड मेंबर टॉम अल्बर्ग ने कहा कि बेजोस लिखे हुए शब्दों एवं लेखकों को काफी महत्व देते हैं.

अभी पत्रकारिता से जुड़े व्यवसाय में जरूर कुछ सुस्ती का मंजर प्रतीत हो रहा है, लेकिन बेजोस दीर्घकालिक नजरिये को लेकर आगे बढऩे वालों में से एक हैं. शाब्दिक से लेकर व्यंजनात्मक दोनों ही तरह से बेजोस की जीवन यात्रा बेहद सफल रही है. इस दौरान एक मामूली ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता से शुरू कर उन्होंने वालमार्ट स्टोर्स जैसे रिटेल क्षेत्र की बड़ी कंपनियों को लगभग हर उपलब्ध प्रॉडक्ट कैटेगरी में कड़ी टक्कर दी.

बेजोस की अगुवाई में अमेजन ने काइंडल ई-रीडर लांच किया और जिस तरह आज किताबों का वितरण होता है या वे पढ़ी जाती हैं, उनमें बड़ा योगदान दिया. यह कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में में भी प्रमोटर रही है जिसने पारंपरिक आईटी बिजनेस को बदलने में मुख्य भूमिका निभाई.

बेजोस कई बार खुद को एक हठी व्यक्ति कह चुके हैं जो विश्लेषकों एवं निवेशकों को विवरण दिए या सलाह-मशविरा किए बगैर दीर्घकालिक योजनाओं में व्यापक निवेश करना पसंद करते हैं.

bindujain
08-08-2013, 06:47 AM
कम बजट में हॉलीवुड को टक्कर देगी कृष-3

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/bollywood-movie-Krrish3-hit-low-budget-director-rakeshroshan-actor-hrithikroshan-news-hindi-india-15357.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:48 AM
मुंबई. निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की महत्वाकांक्षी फिल्म कृष-3 रिलीज के लिए तैयार है. ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है और राकेश रोशन कोई मिल गया सिरीज की अपनी इस तीसरी फिल्म को दीपावली के दौरान 4 नवंबर को रिलीज कर रहे हैं.

कृष-3 ऐसे वक्त आ रही है जब एवेंजर्स, सुपरमैन और वॉल्वरीन जैसी हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्में दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. इस संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए राकेश रोशन ने कहा कि हॉलीवुड की इन फिल्मों जितना बजट अगर हमें भी मिलता तो हम इनसे भी बेहतर फिल्म बनाकर दिखा देते.

कृष-3 में नायक की मुख्य भूमिका निभाने वाले ऋतिक रोशन कहते हैं कि इन हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स से हमारी तुलना जायज है और हम इससे घबरा नहीं रहे. सबसे बड़ी बात ये कि हमने सीमित बजट में हॉलीवुड को टक्कर देने वाला काम करके दिखाया है.

कृष के 7 साल बाद आ रही इस सिरीज की अगली फिल्म कृष-3 में एक सुपरहीरो की शादीशुदा जिंदगी को दिखाया गया है. प्रियंका चोपड़ा फिल्म के नायक कृष्णा मेहरा की पत्नी बनीं हैं. जबकि विवेक ओबेरॉय और कंगना रानौत फिल्म में निगेटिव भूमिकाएं निभा रहे हैं. ऋतिक के लिए फिल्म चुनौतीपूर्ण है, इसमें वो कोईमिल गया के रोहित मेहरा, कृष के कृष्णा और सुपरहीरो कृष की तीन अलग-अलग भूमिकाएं निभा रहे हैं.

फिल्म कृष-3 का ट्रेलर काफी आकर्षक है और इसे देख कर पता चलता है कि फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की गई है. लेकिन कृष-3 के ट्रेलर से संकेत मिलता है कि निर्माता हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्स-मैन और हाल की बिग बजट हिट सुपरमैन से काफी प्रभावित हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म कृष-3 में एक्स-मैन और सुपरमैन को उतारने की कोशिश की गई है.

bindujain
08-08-2013, 06:48 AM
24 हजार करोड़ रुपये निवेशकों को वापस करने के लिए सुब्रत राय जिम्मेदार नहीं


http://www.palpalindia.com/2013/08/07/business-subrataroy-not-responsible-investors-24-thousand-crore-back-sahara-group-claimed-supremecourt-news-hindi-india-15362.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:48 AM
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में सहारा ग्रुप ने दावा किया कि उसके मुखिया सुब्रत राय जरूर हैं लेकिन उसकी दो कंपनियों ने निवेशकों से जो 24 हजार करोड़ रुपये लिए थे, उसे लौटाना सुब्रत राय की जिम्मेदारी नहीं है. सहारा ग्रुप ने उनके और दो कंपनियों के खिलाफ अवमानना मामले का निबटारा होने तक सुब्रत राय का पासपोर्ट जब्त करने के बारे में सेबी की दलीलों के जवाब में यह दावा किया.

जस्टिस के. एस. राधाकृष्णन और जस्टिस जे.एस. खेहड़ की बेंच के सामने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा कि सहारा की कंपनियां पहले ही रकम लौटा चुकी हैं. शीर्ष अदालत के आदेश के मुताबिक निवेशकों को धन न लौटाने के मामले में अवमानना कार्यवाही का सामना कर रही सहारा की एक कंपनी ने जेठमलानी को अपना वकील कर रखा है.

जेठमलानी की इस दलील पर बेंच ने कहा कि यह तो कंपनी की ओर से पहले दायर किए गये हलफनामे में अपनाये गए नजरिए से उल्टा है. बेंच ने कहा, यह सही नहीं है. आपका हलफनामा तो कुछ और कहता है. आपका हलफनामा हमारी ओर देख रहा है. जेठमलानी ने कोर्ट से कहा कि हमारी ओर सहानुभूति से देखिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा तथ्यों और हालात के हिसाब से अवमानना कार्यवाही कहीं नहीं टिकती है और दोबारा भुगतान करने की जिम्मेदारी सुब्रत राय की नहीं है.

उन्होंने कहा, मैं इस बात से इंकार नहीं करता कि वह सहारा ग्रुप के पितामह हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी जिम्मेदारी है. लेकिन बाजार नियामक सेबी की ओर से दलील दी गई कि सहारा इंडिया रियल इस्टेट कॉर्प लि और सहारा इंडिया हाउसिंग इंवेस्टमेन्ट कॉर्प लि की ओर से जमा की गई राशि सहारा ग्रुप की दूसरी कंपनियों में गई है और ऐसे में सुब्रत राय की समान रूप से जिम्मेदारी बनती है.

bindujain
08-08-2013, 06:49 AM
चीन के दमनकारी नीति के खिलाफ तिब्बती बौद्ध भिक्षु ने नेपाल में आत्मदाह किया

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/china-policy-against-tibetan-buddhist-monk-self-immolation-oppressive-rule-nepal-news-hindi-india-15360.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:50 AM
धर्मशाला. चीन के दमनकारी शासन के खिलाफ नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार को एक तिब्बती भिक्षु ने आत्मदाह कर लिया. बौद्धा में मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्किल ऑफिस के इंस्पेक्टर अरुण कुमार भंडारी ने बताया कि तिब्बत के धमशुंग निवासी 39 वर्षीय कर्मा नाइधौन ग्यालतसो ने पूर्वोत्तर काठमांडू स्थितबौद्धनाथ स्पूत में भीड़ से दूर एक गली में खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से जल जाने के बाद उसे त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.कर्मा पिछले साल जनवरी में नेपाल आया था. नेपाल में हजारों तिब्बती शरणार्थी रहते हैं इनमें कई बौद्धनाथ के आसपास रहते हैं, जो बौद्ध मठों से घिरा हुआ है.

नेपाल में इस वर्ष आत्मदाह की यह दूसरी घटना है. सीटीए के प्रवक्ता ताशी फुंतसोक ने बताया, एक भिक्षु ने काठमांडू में एक मठ के पास मंगलवार सुबह खुद को आग लगा ली. उसे नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि तिब्बत में चीन की दमनकारी नीति के विरोध में तिब्बत के निर्वासित नागरिकों द्वारा नेपाल में आत्मदाह करने की यह तीसरी और इस साल की दूसरी घटना है. धर्मशाला स्थित सीटीए ने कहा है कि फरवरी 2009 से अब तक 120 लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की है, जिसमें 103 की मौत हो गई. आत्मदाह करने वाले सभी लोगों की मांग दलाई लामा की तिब्बत वापसी और तिब्बत की आजादी रही है. सीटीए ने कहा है कि वह आत्मदाह को प्रोत्साहित नहीं कर रहा है और उसने चीन से कहा है कि यदि वह चाहे तो इसे साबित करने के लिए कोई जांच दल भेज सकता है

bindujain
08-08-2013, 06:50 AM
वीना मलिक की कन्नड़ फिल्म की स्क्रीनिंग पर बेन

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/bollywood-actress-veenamalik-ben-kannada-film-screening-news-hindi-india-15363.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:51 AM
मुंबई. पाकिस्तानी मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री वीना मलिक और विवादों का चोली दामन का साथ है. कहीं वीना मलिक बाद में पहुँचती हैं विवाद उनसे पहले पहुँच जातें हैं. इस बार वीना मलिक की कन्नड़ फिल्म सिल्क सक्कत मगा में उनके हॉट सीन ने बवाल मचा दिया है. रिलीज के चार दिन बाद फिल्मप को अच्छान रिस्पॉतन्से भी मिला, लेकिन अब कुछ हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इस फिल्म से समाज में गलत संदेश जाएगा. इससे संस्कृति और समाज पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. श्रीराम सेना ने हुबली, बेलगाम, मैसूर, धारवाड़ समेत कई शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है.

गौरतलब है कि फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हुई थी. दर्शकों का रिस्पॉन्स भी ठीक-ठाक मिल रहा था लेकिन फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर मचे बवाल के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने से निर्देशक त्रिशूल काफी दुखी है. निर्देशक का कहना है कि मैं समझ नहीं पाया कि फिल्म का विरोध क्यों किया जा रहा है. इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री ने मुख्य भूमिका निभाई है या कुछ और. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हमारे मधुर संबंध हैं और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होता रहता है. वीना भी इस बहिष्कार से दुखी है. उल्लेखनीय है कि फिल्म में वीना बिकनी में नजर आई है. साथ उसने अपने सह कलाकार के साथ लिप लॉक सीन भी दिए हैं.

जाहिर तौर पर इन विवादों से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर पड़ा है. वीना की यह कन्नड़ भाषा फिल्म सिल्क सक्कत मगा द डर्टी पिक्चर का रिमेक है. इस फिल्म में वीना मलिक के अलावा सना खान, अक्षय और साधु कोकिला भी मुख्य भूमिका में होंगे. वीना साउथ की एक और फिल्म कर रही है, जिसका नाम है नग्ना सत्यम यानी नंगा सच. यह फिल्म तेलगु में होगी

bindujain
08-08-2013, 06:51 AM
सेल ने इजाद किया दुनिया का सबसे ताकतवर स्टील

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/business-sail-invented-world-most-powerful-steel-navy-first-indigenous-aircraft-carrier-INS-Vikrant-building-news-hindi-india-15379.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:52 AM
राउरकेला. भारत ने नौसेना के स्वदेश निर्मित पहले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के निर्माण के लिये जरूरी खूबियों वाला इस्पात बनाने के बाद अब परमाणु पनडुब्बियों के निर्माण के लिये जरूरी दुनिया का सबसे ताकतवर स्टील विकसित कर लिया है. ये इस्पात तैयार किया है. भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) ने और इसका फार्मूला ईजाद किया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की इकाई रक्षा धातु अनुसंधान प्रयोगशाला हैदराबाद ने.

हालांकि इस स्टील के बारे में सेल और नौसेना आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पनडुब्बी के निर्माण के लिये जरूरी स्टील विकास एवं परीक्षण के लगभग के सभी चरणों को पार करके प्रमाणन हासिल करने की प्रक्रिया में है. भारत ने इस डीएमआर 292 स्टील के लिये पेटेंट अधिकार हासिल करने के लिये आवेदन दाखिल किया है. सूत्रों के अनुसार ये दुनिया का सबसे ताकतवर इस्पात होगा, जो परमाणु पनडुब्बी, सैन्य एवं असैन्य परमाणु संयंत्रों में भी इस्तेमाल हो सकेगा.

एक बार औपचारिक प्रमाणन हासिल करने के बाद देश सैन्य इस्पात के लिये घोषित तौर पर पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हो जायेगा. राउरकेला इस्पात संयंत्र के स्पेशल स्टील प्लांट में डीएमआर 292 ए को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी जगह भारत के प्रथम स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आई एन एस विक्रांत के लिये डीएमआर 249 ए, डीएमआर 249 बी और डीएमआर 249 ए, जेड 25, किस्मों की 20 मिलीमीटर मोटी प्लेटों को अंतिम रूप दिया गया है. इससे पतली प्लेटें भिलाई संयंत्र में तैयार की गई हैं. सेल के अधिकारी डीएमआर 249 श्रेणी के बारे में बताते हैं कि यह स्टील आम स्टील से बहुत अलग है. यह जितना कठोर है उतना ही लचीला भी. यह शून्य से 60 डिग्री सेल्शियस कम तापमान पर भी 80 जूल की ताकत का प्रहार सह सकता है.

जबकि आम स्टील इस तापमान पर मामूली से झटके में ही शीशे की तरह बिखर जाता है. लेकिन यह इतना लचीला भी है कि 180 अंश तक बिना कोई चटक पड़े, मोड़ा भी जा सकता है. इस इस्पात की खासियत के बारे में धातुविज्ञानियों ने बताया कि इसमें मैगनीज, कार्बन और सल्फर की मात्रा कम करके निकल की मात्रा बढ़ाई गई तथा नियोबियम, वेनेडियम, मोलिब्डेनम, क्रोमिनयम जैसे तत्व मिलाये गये तथा फिर उसकी प्लेट तैयार करके हीट ट्रीटमेंट किया गया, जिसमें प्लेट को 950 डिग्री सेंटीग्रेड पर रक्ततप्त करके पानी और तेल में ठण्डा किया जाता है और फिर हल्का गर्म करके टैम्परिंग की जाती है. इससे धातु के वांछित गुण प्राप्त हो गये. नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक इसका वजन कम होने से विमानवाहक पोत में ज्यादा से ज्यादा हथियार एवं रणनीतिक उपकरण लगाये जा सकते हैं.

सेल के इंजीनियरों, रक्षा वैज्ञानिकों और नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक भारत करीब 15 साल के अंदर उन चंद देशों में शामिल हो गया है, जो स्टील के मामले में आत्मनिर्भर हैं. अमेरिका, रूस और नाटो के कुछ देशों के पास ही इस तरह की तकनीक और उत्पादन क्षमता है. लेकिन रूस को छोड़ कर कोई अन्य देश भारत को निर्यात नहीं करता था. रूस भी स्टील या उसकी प्रौद्योगिकी देने की बजाय युद्धपोत का सौदा करने का ज्यादा इच्छुक था. वर्ष 1999 में डीआरडीओ ने सेल से यह स्टील बनाने का प्रस्ताव किया तो सेल सहर्ष तैयार हो गया और 2002 में तैयार करके दिखा दिया. सेल के अधिकारियों के मुताबिक इस फार्मूले पर स्टील का निर्माण हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन रांची, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र स्थित एलॉय स्टील प्लांट और राउरकेला के स्पेशल स्टील प्लांट में किया गया. भिलाई इस्पात संयंत्र में 20 मिलीमीटर से पतली प्लेट तैयार की गई है.

नौसेना के कोचीन शिपयार्ड को विमानवाहक पोत बनाने के लिये 2004-05 में डीएमआर 249 ए की आपूर्ति शुरू हुई. विमानवाहक पोत के डेक पर विमानों की लैण्डिंग और टेक ऑफ से होने वाले झटकों को सहन करने के लिये डीएमआर 249 बी का विकास किया गया. प्लेट की मोटाई की दिशा में दबाव झेलने की क्षमता के लिये डीएमआर 249 ए, जेड25, स्टील का विकास किया गया. सेल के अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा का कहना है कि यह नौसेना के लिये राहत और आत्मनिर्भरता की बात तो है ही लेकिन सेल और देश के लिये एक बहुत बड़े राष्ट्रीय गौरव की बात है. वर्मा ने बताया कि 37500 टन वजनी इस विमानवाहक पोत के लिये 28 हजार टन से ज्यादा लोहे की जरूरत थी, जिसमें करीब करीब पूरा स्टील सेल ने दिया है. इसके अलावा अन्य शिपयार्डों को मिला लिया जाये तो नौसेना को 40 हजार टन से ज्यादा डीएमआर 249 श्रेणी के सैन्य इस्पात की आपूर्ति की जा चुकी है.

वर्मा के मुताबिक राउरकेला के स्पेशल प्लेट प्लांट की क्षमता पांच गुनी की जा रही है. वहां 4.3 मीटर चौड़ी प्लेट तैयार करने के लिये एक नयी प्लेट मिल भी बन कर तैयार हो गई है. राउरकेला संयंत्र की क्षमता दोगुनी बढायी जा रही है. नौसेना के वास्तु निदेशालय के प्रमुख निदेशक कोमोडोर ए के दत्ता. डी आरडीओ के चीफ कंट्रोलर जी मलकोंडैय्या ने सेल की इस उपलब्धि को देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे देश में नौसैनिक बेड़े की कमी पूरी करने के लिये युद्धपोत निर्माण को बल मिलेगा और नौसेना को समुद्र में रणनीतिक बढ़त हासिल होगी

bindujain
08-08-2013, 06:52 AM
BCCI को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट का हाईकोर्ट के फैसले पर रोक से इनकार

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/bcci-supremecourt-highcourt-decision-ipl-match-spot-fixing-not-relieve-Investigation-news-hindi-india-15387.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:53 AM
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल मैचों के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों की जांच के लिए बीसीसीआई के दो-सदस्यीय जांच दल को गैरकानूनी और असंवैधानिक करार देने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया.

न्यायमूर्ति एके पटनायक और न्यायमूर्ति जेएस खेहड़ की खंडपीठ हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार को नोटिस जारी किया. इस संगठन को दो सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है. इस याचिका पर अब 29 अगस्त को आगे सुनवाई होगी.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने ही क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गठित दो-सदस्यीय जांच दल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को अपने निर्णय में इस जांच दल को गैरकानूनी और असंवैधानिक करार दे दिया था.

इससे दो दिन पहले ही मद्रास हाईकोर्ट के दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों टी जयराम चौता और आर बालासुब्रमण्यम ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी थी, जिसमें उन सभी को क्लीन चिट दी गई थी, जिनके खिलाफ उन्होंने जांच की थी.

इस जांच दल ने आईपीएल की टीम चेन्नै सुपर किंग्स के मालिक इंडिया सीमेन्ट्स लिमिटेड, उसके पूर्व टीम प्रिसिंपल और बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के संयुक्त मालिक राज कुंद्रा के खिलाफ आरोपों की जांच की थी. स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण सामने आने पर बीसीसीआई ओर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने इस जांच दल का गठन किया था.

bindujain
08-08-2013, 06:54 AM
अब दौड़ेगी बायोटॉयलेट वाली नई ट्रेन

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/railway-passenger-trains-start-hitec-SECR-new-train-run-longer-bayotoylet-news-hindi-india-15395.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:54 AM
बिलासपुर. यात्री गाड़ियों को हाईटेक कर रही रेलवे शीघ्र ही एसईसीआर में बायोटॉयलेट वाली नई ट्रेन शुरू करने वाली है. इस ट्रेन की रैक भी आरसीएफ कपूरथला से आ गयी है. इस ट्रेन के सभी कोच एलएचबी हैं. यह पहली बार होगा जब जोन से कोई एचएलबी कोच वाली ट्रेन एसईसीआर से दौड़ेगी. वर्ष 2013-14 में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे में भी नई ट्रेनों के संचालन की सौगात मिली है, इसमें विशेषकर बीकानेर-जोधपुर के लिए द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन भी बजट में घोषित की गई है. इसके लिए इस ट्रेन की समय-सारिणी भी घोषित कर दी गई है. वहीं नई ट्रेन एसईसीआर में आ चुकी है.

इस बार नई ट्रेन में सभी कुछ नया रहेगा. रेलवे ने 16 कोच वाली नई बायोटायलेट वाली ट्रेन के अलावा मैकेनिकल सपोर्ट के साथ-साथ यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है. इस ट्रेन में एलएचबी कोच की खासियत यह है कि बाहर से जितना सुंदर दिखाई देता है वैसा ही अंदर से भी दिखाई देता है. एलएचबी की सीटिंग व्यवस्था इतनी अच्छी है कि जब यात्री इसमें सफर करेंगे तो उसमें दूरन्तो या राजधानी एक्सप्रेस की अनुभूति करेंगे.

इस ट्रेन के बारे में बताया जाता है कि आरसीएफ कपूरथला में निर्मित इस कोच की बड़ी खासियत यह है कि इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया है. कभी दुर्घटना हो भी गई तो इसके कोच पटरी से नहीं उतरेंगे. इस ट्रेन के सभी कोच एक-दूसरे से जुडे हुए हैं. इसकी लम्बाई और चौड़ाई पारंपरिक रैक की तुलना में उच्च यात्री क्षमता वाली है. इसके कोच स्टेनलेस स्टील के बने हैं. जिसके अंदरूनी हिस्से पारंपरिक रैक की तुलना में हल्के हैं. वहीं डिस्क ब्रेक और बर्थ काफी आरामदायक है.

इस ट्रेन में बायोटायलेट टंकी का निर्माण किया गया है, इसमें सभी कोच एक दूसरे से जुडे होने के कारण गंदगी का आलम भी नहीं के बराबर होगा. बायोटायलेट जैसी इसमें टंकी है जिसमें मल-मूत्र जाएगा और जैसे ही ट्रेन आगे तेजी से बढ़ेगी टंकी ओवरफ्लो होकर उसकी गंदगी पटरी पर गिरने लगेगी

bindujain
08-08-2013, 06:55 AM
उत्तराखंड सरकार सड़े सेब और आलू खरीदेगी!

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/uttarakhand-government-buy-rotten-apples-potatoes-himalayan-devastating-sunami-news-hindi-india-15372.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:55 AM
देहरादून. उत्तराखंड में आई विनाशकारी हिमालयी सुनामी के लगभग दो माह होने बीत जाने के बाद सरकार ने आलू व सेब को खरीदने का निर्णय लिया है. प्रदेश में आलू व सेब समेत टमाटर, लौकी एवं अन्य सब्जियां सड़ने की खबरें रोज आ रही हैं. सरकार ने इन काश्ताकारों की फसलों को खुद ही खरीदने का फैसला लेकर इनके लिए सहारा बनने का काम किया है. जिससे काश्त कारों की उम्मीद बढ़ी है. इसे देर से लिया सही फैसला भी कहा जा रहा है .उधर सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी होने की कोई खबर नहीं है .फिर भी इस निर्णय से आलू और सेब उत्पादक काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

उत्तराखंड में कुल 33 हजार हेक्टेअर क्षेत्र में सेब का उत्पादन होता है. जिसमें चालीस हजार काश्ताकार जुड़े हैं. इसमें कुल 1 लाख 35 हजार टन सेब पैदा होने का अनुमान है. इसी तरह पैंतीस हजार हेक्टेअर क्षेत्र में आलू की पैदावार होती है. जिस पर पचास हजार से ज्यादा काश्तनकार निर्भर रहते हैं. कुल आलू का उत्पादन इस क्षेत्र से 4 लाख टन होता है. एक तरफ इन उत्पादकों का माल खेतों में ही सड़ रहा है. आपदा के कारण जहां कई क्षेत्रों का रोड नेटवर्क टूटा है. वहीं फलों को तोड़ने एवं आलू को खोदने के लिए भी मजदूर जुटाना भारी पड़ रहा है. जबकि राज्य के मैदानी एवं अन्य क्षेत्रों में शाक-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

संपर्क मार्ग न होने से जिले की फलपट्टी के उत्पादकों में इस फैसले को लेकर कोई उत्साह नहीं है. अधिकतर किसानों का सेब और आलू बरसात से बगीचों अथवा खेतों में ही सड़ गया है, जो उपज किसी तरह बच गई, वह गांव और फल उत्पादकों के घरों में सड़ रही है.

आलम यह है कि प्रदेश में सर्वाधिक सेब उत्पादन करने वाले उत्तरकाशी जिले में सीजन के बावजूद एक दाना सेब नजर नहीं आ रहा है. सेब और आलू उत्पादकों को फसल गंवाने के बाद अब बैंकों और साहूकारों का कर्ज अदा करने की चिंता सता रही है.

उधर, सरकार के फैसले के बावजूद अब तक संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सेब और आलू की खरीद संबंधी कोई आदेश नहीं मिला है. प्रदेश ही नहीं देश की विभिन्न मंडियों में अपनी खूशबू के लिए प्रसिद्ध यमुनाघाटी के नौगांव प्रखंड के स्योरी, बूतोगरी, नैटवाड़, फलफट्टी और गंगाघाटी के हर्षिल और उपला टकनौर क्षेत्र में यह नकदी फसलें खेतों में ही तबाह हो चुकी हैं.

नकदी फसल उत्पादकों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने यह कदम देर से उठाया है. मार्ग बंद होने से किसानों की फसल फलपट्टी में ही रह गयी. जिले में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है और न ही सड़कें खुल रही हैं.

उधर, गंगाघाटी में लगभग एक हजार ट्रक आलू सड़ रहा है. एक ट्रक में लगभग 100 क्विंटल आलू होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में फलोद्यान को यहां की रीढ़ माना जाता है. सब्जी उत्पादन में आलू के अलावा शिमला मिर्च, इस मौसम में गोभी, टमाटर, हरी सब्जियां, बीन्स, फ्रेंच वीन आदि का उत्पादन भी इस आपदा की मार के चलते प्रभावित हुआ है. इस आपदा ने काश्ताकारों और उद्यानपतियों की डेड़ हजार हेक्टेयर से अधिक की भूमि ही बहा दी है. जबकि लगभग पंद्रह हजार हेक्टेयर भूमि जिसमें फसलें सब्जियां समेत उद्यान भी थे में गाद और मलबे ने इसमें उगाए जा रहे उत्पादों को निगल लिया. टमाटर, मटर, बंदगोभी, बीन, फ्रेंच बीन, भिंडी, अदरक, हल्दी समेत तमाम नकदी फसलें इसकी चपेट में आ गईं. जो फसलें बचीं उनको संपर्क मार्गों के तहस-नहस हो जाने के कारण बाजार न पहुंच पाने के कारण सड़ना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार सेब की फसल तोड़ते ही उसकी पैंकिंग कर बाजार भेजनी होती है. यदि समय पर इसे बाजार न भेजा गया तो यह सड़ना शुरू हो जाती है. उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ में तो उद्यानों का बुरा हाल है. उत्तरकाशी में हर्षिल, भटवाड़ी, नौगांव, सांकरी, मोरी, पुरौला, के उच्च हिमालयी क्षेत्र चमोली जिले में जोशीमठ, सेब बागानों के लिए प्रसिद्ध हैं. अल्मोड़ा की जलना सेब पट्*टी के रूप मे प्रख्याोत है. इसी तरह नैनीताल के मोतिया पाथर, मुक्तेश्वपर क्षेत्र फलों के लिए खासकर सेब उत्पादन के लिए मशहूर है. पिथौरागढ़ जिले का मुन्स्यारी क्षेत्र भी सेब उत्पादन में शामिल है, लेकिन इन सभी जगहों पर आपदा ने भारी तबाही मचाई है.

प्रदेश में उत्पादित होने वाला औसतन सवा लाख मीट्रिक टन सेब इस आपदा की चपेट में है. इस कारण उत्तराखंड का स्थानीय बाजार सेब के लिए तरस गया है. जो सेब हैं वह आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं. उद्यानपतियों की जो सालभर की मेहनत है उस पर आपदा ने पानी फेर दिया है. जहां सेब हैं भी वहां रोड नेटवर्क ध्वस्त होने के कारण बाजार नहीं पहुंच पा रहा है. उद्यानपति सेब की पैकिंग के लिए बारदाना आढ़तियों से उधार लेकर पहले ही एडवांस मं रख लेते हैं. इन उद्यानपतियों के सामने अब बारदाने का पैसा ही आढ़तियों को लौटाने का संकट खड़ा हो गया है. आढ़ती को सेब देकर उद्यानपति बारदाने की कीमत उनके सेब के मूल्य से घटा देते थे. इस प्रकार उनकी उधारी चुकता होती थी, लेकिन इस बार यह उधारी सिर पर बनी है. इससे उद्यानपति खासे संकट में हैं.

सेब उत्पादक आपदा की मार से ज्यादा प्रथावित नहीं होते लेकिन उत्पादित सेब बाजार कैसे पहुंचे इसमें आपदा का अड़ंगा है. आपदा के चलते सारे सड़क संपर्क मार्ग पुल और पैदल मार्ग भी ध्वस्त हो गए हैं. इस कारण इनको बाजारों तक पहुंचाना भारी पड़ रहा है. यही हाल आलू उत्पादन का है. सेब उत्पादन के इतर राज्य में लगभग 4.5 लाख टन आलू का भी उत्पादन होता है. लेकिन आपदा की इस मार ने तीन लाख टन आलू को सड़ने के लिए विवश कर दिया है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग आलू उत्पादन के लिहाज से बेहतर जिले हैं. यहां ही सर्वाधिक आपदा की मार पड़ी है.

bindujain
08-08-2013, 06:56 AM
अमेरिका की कूपर टायर एंड रबर कंपनी को टेकओवर करेगा अपोलो टायर्स

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/america-cooper-tire-rubber-company-takeover-apollo-tyres-news-hindi-india-15398.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:57 AM
मुंबई. टायर बनाने वाले अग्रणी कंपनी अपोलो टायर्स अमेरिका की कूपर टायर एंड रबर कंपनी का अधिग्रहण करने की तैयारी में है. कंपनी के अध्यक्ष ओंकार एस कंवर ने बताया कि इस अधिग्रहण से अपोलो टायर के वैश्विक कारोबार में विस्तार होगा तथा दुनिया में उसके संयंत्रों की संख्या बढकर 14 हो जाएगी.

कंपनी ने भारत के अलावा चीन, यूरोप और मैक्सिको में भी अपने संयंत्र बना रखे हैं. कंवर ने आज कंपनी की आम बैठक में कहा कि यूरोप में मंदी के बावजूद पिछले कुछ वर्षों के दौरान यहां के बाजारों से कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका में शेल गैस की खोज वहां के विनिमार्ण क्षेत्र के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगी. दुनिया के कई बड़ी दिग्गज कंपनिया इससे उत्साहित होकर अमेरिका में अपने संयंत्र खोलने की तैयारी कर रही हैं. अमेरिका पहले से ही बड़ा आटो बाजार रहा है, जहां टायरों की बिक्री के लिए हमेशा बड़ी संभावनाएं रही है.

कंपनी अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका में टायर कंपनियों के लिए संभावनाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यदि यहां के टायर बाजार में एक प्रतिशत का भी इजाफा हुआ तो मांग इस कदर बढ़ जाती है कि एक नया संयंत्र लगाना पड़ जाता है. उन्होंने शेयर धारकों से कहा कि कंपनी ने ज्यादा मुनाफा कमाने और कारोबार बढाने के उद्देश्य से ही कूपर टायर के अधिग्रहण की तैयारी की है

bindujain
08-08-2013, 06:58 AM
फिर अटका मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/maharashtra-pending-mumbai-infrastructure-trans-harbour-link-news-hindi-india-15377.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:58 AM
मुंबई. मुंबई के इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने की योजना को बड़ा धक्का लगा है. देश के सबसे बड़े समुद्री पुल ट्रांस हार्बर लिंक बनाने के लिए किसी भी इंफ्रा कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. ट्रांस हार्बर लिंक के लिए बोली लगाने का सोमवार अंतिम दिन था. लेकिन इसकी बोली से एलएंडटी, टाटा, जीएमआर जैसी कंपनियों ने हाथ खींच लिए. करीब 10000 करोड़ रुपये की लागत से ये पुल बनना है और ये योजना करीब 30 साल से लटकी है. ट्रांस हार्बर लिंक 22 किलोमीटर लंबा होगा और ये साउथ मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा.

bindujain
08-08-2013, 06:59 AM
अब कंगना बनीं प्लेबैक सिंगर

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/bollywood-actress-kanganarnaut-become-playback-singer-news-hindi-india-15399.jpg

bindujain
08-08-2013, 06:59 AM
मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म कृष 3 में पार्श्वगायन भी करती नजर आएंगी. कंगना रनौत ने राकेश रौशन के निर्देशन में बनी फिल्म कृष 3 के एक गाने में पार्श्वगायन किया है.

कंगना के गाए गीत से प्रभावित संगीतकार राजेश रौशन ने कहा, कंगना एक जन्मजात कलाकार है. फिल्म में गीत गाना जो बेहद रोमांटिक गीत हो वह बड़ी बात है, यह बेहद मुश्किल गीत था लेकिन इसे कंगना ने खूबसूरती के साथ गाया है.

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत कृष 3 में सुपरवुमेन का किरदार रूपहले पर्दे पर साकार करती नजर आएंगी. कंगना का यह किरदार निगेटिव होगा. कृष 3 राकेश रोशन निर्मित वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म कोई मिल गया का तीसरा संस्करण है.

इसका दूसरा संस्करण कृष 2006 में बनाया गया था. कृष 3 में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेराय और कंगना रानावत की मुख्य भूमिका है. कृष 3 चार नवंबर को प्रदर्शित होगी

bindujain
08-08-2013, 07:00 AM
UP: मुस्लिम लड़कियों की तरह गरीब हिंदू लड़कियों को 30 हज़ार का शिक्षा अनुदान नहीं


http://www.palpalindia.com/2013/08/07/up-muslim-girls-not-like-poor-hindu-girls-education-grant-30-thousand-news-hindi-india-15404.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:00 AM
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि मुस्लिम लड़कियों की तरह निर्धन हिंदू लड़कियों को अनुदान देने की कोई योजना नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार हमारी बेटी उसका कल योजना के तहत मुस्लिम लड़कियों को तीस हजार रुपये का अनुदान उच्च शिक्षा के तहत देती है.

समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के रघुनंदन भदौरिया के प्रश्न के लिखित उत्तर मे कहा कि मुस्लिम लड़कियों की तरह निर्धन हिंदू या अन्य वर्ग की लड़कियों को अनुदान देने की कोई योजना नहीं है.

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति की योजना चल रही है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग में गरीब लड़कियों की शादी के लिए दस हजार रुपये दिये जाते है

bindujain
08-08-2013, 07:01 AM
दुर्गा शक्ति नागपाल लौटना चाहें तो पंजाब सरकार करेगी स्वागत


http://www.palpalindia.com/2013/08/07/politics-punjab-government-IAS-officer-durgashakti-nagpal-Invited-deputy-chiefminister-sukhbirsingh-news-hindi-india-15381.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:01 AM
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में राजनीति का शिकार हुई आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को पंजाब सरकार ने पंजाब में काम करने के लिए आमंत्रित किया है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल अपने मूल राज्य पंजाब लौटना चाहती हैं, तो उनका स्वागत है.

बादल ने कहा कि यदि वह पंजाब लौटना चाहती हैं तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है. वह पंजाब से ही गई थीं. एक अधिकारी को हमेशा ही अच्छा काम करना चाहिए. मूल रूप से मोहाली की निवासी नागपाल उत्तर प्रदेश में बालू खनन माफिया पर कार्रवाई और फिर उत्तर प्रदेश द्वारा उन पर (नागपाल) की गई कार्रवाई को लेकर सुखिर्यों में हैं.

पंजाब में अवैध खनन के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अवैध खनन के खिलाफ सख्त है और अगर इसके बारे में कोई रिपोर्ट आती है तो उसमें शामिल लोगों के विरूद्ध तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी. पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन का जिक्र करते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता ने कहा कि सभी जानते हैं कि वर्तमान सरकार कोई निर्णय नहीं ले सकती. ये सरकार कुछ नहीं कर सकती

bindujain
08-08-2013, 07:02 AM
करेंसी चेस्ट नियम तोड़ने पर SBI पर 5.6 लाख रुपये जुर्माना

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/business-currency-chest-break-rules-fine-SBI-statement-central-bank-news-hindi-india-15405.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:02 AM
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ने करेंसी चेस्ट नियमों का उल्लंघन करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर करीब 5.6 लाख रुपये जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई ने करेंसी चेस्ट खोलने व इसके रखरखाव के लिए अपने साथ किए गए समझौते के नियमों का उल्लंघन करने के लिए एसबीआई पर 5,62,555 रुपये का जुर्माना लगाया है.

आरबीआई ने कहा कि एसबीआई पर यह जुर्माना उसकी सिकंदराबाद शाखा में करेंसी चेस्ट के परिचालन व रखरखाव में खामियों के संबंध में लगाया गया है.

पिछले महीने, रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों का उल्लंघन करने के लिए एसबीआई पर 3 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया था. एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा कुछ बैंकों व वित्तीय संस्थानों पर केवीईसी नियमों का कथित उल्लंघन करने व मनी लांडरिंग गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाए जाने के बाद आरबीआई ने यह कार्रवाई की थी

bindujain
08-08-2013, 07:04 AM
शाहरुख़ नेगेटिव किरदार करने के इच्छुक

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/bollywood-shahrukhkhan-wants-negative-roles-news-hindi-india-15348.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:05 AM
मुंबई. किंग खान शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से नेगेटिव किरदार निभाने की हसरत रखते हैं. किंग खान ने चेन्नई एक्सप्रेस के बाद नई फिल्मों में काम करने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं आने वाली फिल्मों में नकारात्मक भूमिका भी करना चाहता हूं. मुझे इस तरह के किरदार निभाने का अवसर नहीं मिल रहा है. अगले महीने में फराह खान की फिल्म हैपी न्यूर इयर शुरू कर रहा हूं. शाहरुख ने कहा कि मैं दिसंबर तक इंतजार करूंगा अगर मुझे इस तरह के किरदार नहीं मिलते हैं तो अन्य भूमिकाओं का चयन करूंगा. गौरतलब है कि शाहरुख खान ने अपने करियर के शुरुआती दौर में बाजीगर, डर और अंजाम जैसी कई फिल्मों में अपने निभाए नेगेटिव किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन में व्यस्त हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण की भी मुख्य भूमिका है. यह फिल्म ईद के अवसर पर 09 अगस्त को प्रदर्शित होगी

bindujain
08-08-2013, 07:05 AM
नीतीश को अगर मोदी मंजूर हों तो मांग लेंगे माफी

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/nitish-Kumar-narendra-Modi-if-approved-will-demand-an-apology-news-hindi-india-15324.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:06 AM
भागलपुर. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार कर लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता माफी मांगने को तैयार हैं.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी के संबंध में भाजपा की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा को यदि इतनी ही चिंता है तो वह "माफी" मांग कर वापस लौट आए.

नीतीश ने यह भी कहा था कि भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन को तोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसके लिए भाजपा को एक साल पहले से ही पार्टी कुछ मुद्दों पर अपनी राय से अवगत कराती रही फिर भी ऎसी परिस्थिति पैदा कर दी गई जिसमें गठबंधन चलाना मुश्किल हो गया था.

इधर, सुशील कुमार ने मंगलवार को जिले के सुल्तानगंज में विश्व विख्यात श्रावणी मेला क्षेत्र के दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनना तय है जिसका शंखनाद हो चुका है. इस चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह एकजुट हो चुकी क्योंकि वह उनकी दोहरी नीति को अब भली भांति समझने लगी है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राज्य में सूखे की भयवाह स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए उनकी पार्टी राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाई हुई है. यदि सरकार इसकी शीघ्र घोषणा नहीं करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे

bindujain
08-08-2013, 07:06 AM
आमिर खान और फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने भुलाये मतभेद


http://www.palpalindia.com/2013/08/07/bollywood-aamirkhan-filmmaker-vishalbharadwaj-differences-forgotten-friend-news-hindi-india-15350.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:07 AM
मुंबई. लगता है आजकल बॉलीवुड में पुरानी कड़वाहट भुलाकर दोस्त बनाने का सीजन चल रहा है. पहले सलमान और शाहरुख में पैचअप हुआ और अब अपने दोस्त सलमान से प्रेरणा लेकर आमिर खान ने फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज से अपने पुराने मतभेद भुला दिए हैं.

दोनों को फिल्म निर्माता सुनील वोहरा की बर्थडे पार्टी पर एक साथ देखा गया. शुक्रवार को आयोजित हुई इस पार्टी में मौजूद लोगों ने बताया कि आमिर और विशाल को काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे. इसके बाद विशाल ने आमिर की पत्नी किरन राव से भी बात की. पहले खबर आई थी विशाल और आमिर मिस्टर मेहता और मिस्टर सिंह नाम की फिल्म में एक साथ काम करेंगे. लेकिन वैचारिक मतभेद होने के कारण यह फिल्म बन ही नहीं पाई. उसके बाद विशाल ने ओमकारा में आमिर को लीड रोल में लेने की कोशिश की, लेकिन आमिर ने विचार न मिलने की वजह से मना कर दिया. सूत्रों का कहना है, विशाल ने कमीने के लिए भी आमिर को राजी करने की कोशिश की थी, लेकिन आमिर ने विशाल की वह फिल्म भी नहीं की. इसके बाद से विशाल ने आमिर को अपनी किसी फिल्म में काम करने के लिए नहीं कहा. अब जबकि दोनों ने पार्टी में अपने मतभेद दूर कर लिए हैं तो दोनों एक साथ किसी फिल्म में काम करने के बारे में सोच सकते हैं

bindujain
08-08-2013, 07:07 AM
नई सोच, नई उम्मीद का नारा उछालने की तैयारी में बीजेपी


http://www.palpalindia.com/2013/08/07/New-thinking-new-hope-preparing-to-throw-the-slogan-of-the-BJP-news-hindi-india-15327.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:08 AM
नई दिल्ली. कांग्रेस की खस्ता हालत और नरेंद्र मोदी के प्रति मिडल क्लास में उत्साह को देखते हुए अब बीजेपी नया नारा उछालने की तैयारी में है. यह नारा होगा नई सोच, नई उम्मीद. इस नारे के साथ बीजेपी एक पोस्टर भी बना रही है, जिसमें मोदी की तस्वीर भी होगी.

गौरतलब है कि अब तक बीजेपी 'भय, भूख, भ्रष्टाचार' का नारा लगाती रही है लेकिन अब बीजेपी ऐसा नारा चाहती थी, जिसमें मोदी की भी झलक हो और उससे एक संदेश भी जाए.

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पोस्टर में मोदी की फोटो देकर यह भी संदेश देने की तैयारी होगी कि भले ही अभी ऐलान न किया गया हो लेकिन बीजेपी की ओर से मोदी ही पीएम पद के कैंडिडेट होंगे.

गौरतलब है कि पार्टी ने मोदी को चुनाव अभियान कमिटी का पहले ही अध्यक्ष घोषित कर दिया है और अब मोटे तौर पर चुनाव की तैयारियां भी उनकी निगरानी और दिशा-निर्देशों के तहत ही हो रहे हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि पार्टी चाहती है कि नए नारे के साथ ही मोदी को सामने लाया जाए

bindujain
08-08-2013, 07:08 AM
मराठी अभिनेत्री स्मिता ने करायी पति के खिलाफ रिपोर्ट

http://www.palpalindia.com/2013/08/07/bollywood-marathi-actress-smita-report-against-husband-news-hindi-india-15356.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:09 AM
मुंबई. मराठी फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री स्मिता का कहना है कि एक धोखे ने उसकी जिंदगी को तबाह कर दिया है. एक ऐसे मोड़ पर ला खडा किया है जहां अंधेरों के सिवा अब कुछ नहीं बचा है. स्मिता के मुताबिक करीब तीन साल पहले इसकी मुलाकात नवी मुंबई के एक पूर्व नगरसेवक सिद्धार्थ बंथिया से हुई थी. पहली मुलाकात में ही अपने व्यवहार से सिद्धार्थ ने उसका दिल जीत लिया और जब एक रोज सिद्धार्थ ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह इंकार नहीं कर पाई. और फिर घरवालों की रजामंदी से उसने सिद्धार्थ से शादी कर ली.

स्मिता के मुताबिक सिद्धार्थ को अपने जीवन साथी के रुप में पाकर वह बेहद खुश थी. ऐसा लग रहा था जैसे उसके सारे ख्वाब पूरे हो गए हों लेकिन शादी के तीन महीने बाद जब एक रोज उसके सामने सिद्धार्थ की हकीकत का खुलासा हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पता चला सिद्धार्थ पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.

स्मिता के मुताबिक अपनी हकीकत का खुलासा होने के बाद सिद्धार्थ ने इससे कहा था कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है. यही नहीं तब खुद को सच्चा साबित करने के लिए सिद्धार्थ ने इसे तलाक का पेपर भी दिखाया था. सिद्धार्थ की बातों पर यकीन कर वह एक साल तक उसके साथ पत्नी की तरह रहती रही लेकिन एक साल बाद जब सिद्धार्थ की पहली पत्नी ने उसे बताया कि सिद्धार्थ ने उसे तलाक नहीं दिया है तो वह सन्न रह गई. बाद में छानबीन करने पर पता चला कि सिद्धार्थ ने तलाक के जो पेपर उसे दिखाए थे वह झूठा था. यही नहीं उससे शादी करने के बाद सिद्धार्थ ने जो मैरिज सर्टीफिकेट बनवाया था वह भी फर्जी था.

स्मिता के मुताबिक सिद्धार्थ के धोखे ने उसकी जिंदगी को एक ही झटके में बर्बाद कर दिया. वह टूट गई. और जब इंसाफ के लिए वो फैमली कोर्ट पहुंची तो सिद्धार्थ ने उसकी शादी को एक फिल्मी शूट का एक हिस्सा बताकर उसे अपनी पत्नी मानने से साफ इंकार कर दिया.

स्मिता के मुताबिक सिद्धार्थ ने एक सोची समझी साजिश के तहत ही उससे शादी की थी. उसने म्हाडा में एक फ्लैट दिलाने के नाम पर उससे ग्यारह लाख रुपए भी ऐंठ लिए थे और जब उसके सामने सिद्धार्थ के फरेब का खुलासा हुआ तो उसने उसे अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया. स्मिता का आरोप है कि सिद्धार्थ के धोखे की शिकार बनी वह अकेली लड़की ने नहीं है. उसने कई और दूसरी लड़कियों को भी अपने फरेब का शिकार बनाया है.

अभिनेत्री स्मिता का कहना है कि सिद्धार्थ ने उसे जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा दिया है. ऐसा सदमा जिसकी वजह से वह कोई काम भी नहीं कर पा रही है. उसकी जिंदगी बर्बादी के सैलाब से घिर गई है. और अब वह इंसाफ चाहती है. सिद्धार्थ को कड़ी से कडी सजा दिलाने चाहती है.

स्मिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन हाईकोर्ट से 5 अगस्त तक अंतरिम राहत मिलने की वजह से सिद्धार्थ पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

इस मामले मे सनसनी के संवादाता ने सिद्धार्थ को फोन कर जब उनका पक्ष जानना चाहा. तो सिद्धार्थ ने बताया कि वो मुंबई में नहीं है और जब वापस आएगा तो इस मामले पर जरूर बात करेगा. ऐसे में अब सवाल ये है कि मराठी फिल्मों की इस चर्चित हीरोइन ने सिद्धार्थ पर जो संगीन इल्जाम लगाए हैं उसका सच आखिर क्या है?

bindujain
08-08-2013, 07:09 AM
जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से फिर रेडियोएक्टिव रिसाव


http://www.palpalindia.com/2013/08/07/japan-fukushima-nuclear-plant-radioactive-again-leakage-news-hindi-india-15335.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:10 AM
टोक्यो. जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से फिर रेडियोएक्टिव रिसाव शुरू हो गया है. संयंत्र से भारी मात्रा में रेडियोएक्टिव जल रिसकर समुद्र में जा रहा है. देश में परमाणु संयंत्रों पर निगरानी रखने वाली संस्था के एक अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. रिसाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

न्यूक्लिअर रेगुलेटरी अथॉरिटी (एनआरए) टास्क फोर्स के प्रमुख शिंजी किंजो ने बताया कि रेडियोएक्टिव रिसाव सीमा से अधिक है. उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए संयंत्र का संचालन करने वाली टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (टेपको) द्वारा जिन उपायों की योजना बनाई गई है, उनसे इस समस्या का केवल अस्थाई समाधान ही हो सकता है. किंजो ने कहा, संकट के समय के लिए टेपको की समझ कमजोर है. इसलिए इस समस्या का समाधान केवल उस पर नहीं छोड़ा जा सकता है.

2011 में सुनामी और भूकंप से फुकुशिमा संयंत्र को बहुत नुकसान पहुंचा था. इन प्राकृतिक आपदाओं से संयंत्र के बचाव की तैयारी में विफल रहने को लेकर टेपको की व्यापक आलोचना हुई थी

bindujain
08-08-2013, 07:11 AM
संजय दत्त बेहद विनम्र और अच्छे इंसान : प्राची

http://www.palpalindia.com/2013/07/24/bollywood-actress-prachidesai-believe-sanjaydutt-gentle-nice-person-news-hindi-india-13870.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:12 AM
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई का मानना है कि संजय दत्त बहुत विनम्र और अच्छे इंसान है. प्राची देसाई ने संजय दत्त के साथ हाल ही में प्रर्दशित हुई फिल्म पुलिसगीरी में काम किया है. प्राची देसाई ने कहा कि मुझे संजय दत्त के साथ काम कर काफी अच्छा लगा. संजय दत्त बेहद विनम्र और अच्छे इंसान है.

2008 में फिल्म रॉकऑन से बालीवुड में डेब्यू करने वाली प्राची देसाई ने वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. प्राची देसाई रॉकऑन के सीक्वल में भी काम करने जा रही हैं. प्राची ने कहा कि रॉकऑन के सीक्वल में काम कर उन्हें बेहद खुशी होगी

bindujain
08-08-2013, 07:12 AM
10 साल बाद मुंबई लौटीं शिल्पा शिरोडकर

http://www.palpalindia.com/2013/08/05/bollywood-shilpa-shirodkar-khuda-gawah-kishan-kanhaiya-returns-mumbai-10years-entertainment-news-hindi-india-15193.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:13 AM
नोएडा. अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर सिनेमा जगत की कार्पोरेट संस्कृति और प्रौद्योगिक क्रांति से बेहद अचंभित हैं. उन्होंने कहा कि कार्पोरेट माहौल में काम करने का अनुभव उनके लिए नया होगा और उन्होंने इस बदलाव के लिए खुद को तैयार कर लिया है. शिल्पा नब्बे के दशक में हिंदी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री रह चुकी हैं.

शिल्पा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब नोएडा में जी टीवी के कार्यक्रम एक मुट्ठी आसमान की शूटिंग के दौरान बताया कि मुझे कभी बॉलीवुड की याद नहीं आई, दरअसल इसके लिए मेरे पास समय ही नहीं था. मैं अपने वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुखी और व्यस्त थी. हाल ही में शिल्पा अपने पति और बेटी के साथ मुंबई वापस लौटी हैं.

उन्होंने कहा, अब जबकि पूरे 10 साल बाद मै मुंबई वापस लौटी हूं, तो जब मुझे इस कार्यक्रम का प्रस्ताव मिला, मैंने हां कर दी. मुझे काम पाने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ी. शिल्पा ने कहा कि पिछले 10 सालों में उन्हें बॉलीवुड की चमक-दमक वाली जीवनशैली की एक बार भी याद नहीं आई. उन्होंने शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था.

इस समय शिल्पा नौ वर्षीया बेटी की मां हैं. उन्होंने किशन कन्हैया (1989) और खुदा गवाह (1993) जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है. शिल्पा मानती हैं कि इंसान के जीवन में विवाह और रिश्ते का बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा, मैं हर किसी के सामने वैवाहिक रिश्ते की वकालत करती हूं.

यह पूछे जाने पर कि मुंबई आने के बाद क्या वह अपने पुराने सह-कलाकारों से मिलीं, उन्होंने कहा, नहीं, मैं किसी से नहीं मिली. मैं पार्टी नहीं करती. समारोहों में मैं कम ही भाग लेती हूं. हां कार्यक्रम के बाद शायद मैं लोगों से मिलना-जुलना शुरू कर दूं. फिलहाल मैं जहां हूं, जैसी हूं, खुश हूं.

bindujain
08-08-2013, 07:13 AM
पोर्न स्टार सनी लियॉन अब करती दिखेंगी एक्शन

http://www.palpalindia.com/2013/08/05/bollywood-porn-star-sunny-leone-action-tina-and-lolo-devang-dholakia-movie-jism-2-ragini-mms-jackpot-news-hindi-india-15205.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:14 AM
मुंबई. पोर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सन्नी लियोन अपनी आने वाली फिल्म टीना एंड लोलो में जोरदार एक्शन सीन करती नजर आएंगी. सन्नी लियोन निर्देशक देवांग ढोलकिया के साथ टीना एंड लोलो नाम की फिल्म में काम करने जा रही हैं. यह फिल्म एक्शन प्रधान होगी.

सन्नी लियोन चाहती हैं कि इस फिल्म में अपने किरदार को प्रभावशाली तरीके से निभाएं और इसके लिए वह इन दिनों ट्रेनिंग ले रही हैं. बताया जाता है कि टीना एंड लोलो में अलग तरह के एक्शन दृश्य फिल्माये जाने हैं और सन्नी चाहती हैं कि स्क्रीन पर उनका किरदार रियल लगे इसलिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं.

सन्नी इसके लिए बेहद उत्साहित भी हैं. टीना एंड लोलो एक्शन पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म है और इसमें मिनिषा लांबा भी महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी. इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू की जाएगी.

सन्नी ने अपने कैरियर की शुरूआत पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से की थी. सन्नी की आने वाली फिल्मों में एकता कपूर की रागिनी एमएमएस 2 और कैजाद गुस्ताद की जैकपॉट प्रमुख है

bindujain
08-08-2013, 07:16 AM
नीली आँखों और ख़ूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में जलवा बिखेरेगी एलेना


http://www.palpalindia.com/2013/07/31/Bollywoods-reigning-beauty-Bikeregi-own-blue-eyes-and-Elena-pooja-bhatt-news-hindi-india-14497.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:17 AM
मुंबई. बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस की अपनी एक अदा हैं, जैसे ऐश्वर्य की आँखे, कैटरीना कैफ की क्यूट स्माइल, करीना कपूर की बेदाग रंगत, बिपाशा बासु की सेक्स अपील और दीपिका की लंबी टांगे. इन्ही की श्रेणी में एक और नाम शामिल होने जा रहा हैं पूजा भट्ट की अगली फिल्म की हीरोइन एलेना का. जो अपनी नीली आँखों और ख़ूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में प्रसिद्धि पाने वाली हैं.

एलेना पूजा भट्ट की अगली फिल्म बैड से बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही हैं. साथ ही कहा जा सकता हैं कि एलेना में खूबसूरत आँखे, क्यूट स्माइल, बेदाग रंगत जैसी वो सारी खूबियाँ हैं जिससे वह किसी का भी दिल जीत सकती हैं. इस फिल्म का निर्देशन परवल रमन करेंगे.

एलेना कहती हैं, मैं कठिन परिश्रम और सकारात्मक रवैये में यकीन करती हूँ. प्रत्येक बॉलीवुड एक्ट्रेस में अपना एक अलग अद्वितीय आकर्षण हैं, और मेरा अलग हैं. पूजा भट्ट ने मुझे सहज महसूस कराने का बेहद अच्छा प्रयास किया हैं. मुझे बहुत सारा प्यार और सम्मान दिया गया. पूजा बेहद ही सुन्दर, बुद्धिमान और विनम्र हैं

bindujain
08-08-2013, 07:18 AM
अश्लील दृश्यों की वजह से फिल्में हिट नही होती- अजय

http://www.palpalindia.com/2013/03/19/porn-are-not-successful-Ajay-1829.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:18 AM
भोपाल: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पिछले कुछ समय से हल्की फुल्की हास्य मनोरंजन फिल्मों में ही नजर आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि अजय उस तरह की फिल्मों में काम नहीं करना चाहते, जो परिवार के साथ देखी न जा सकती हों। उनका कहना है कि अश्लील दृश्यों और तंग कपड़ों से फिल्में सफल नहीं होतीं, यह एक मिथक है कि इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटा सकती हैं।

अजय ने हाल के वर्षों में 'गोलमाल' 'बोल बच्चन' 'सन ऑफ सरदार' और 'सिंघम जैसी पारिवारिक मनोरंजक फिल्में ही की हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही हैं।

प्रकाश झा की आनेवाली फिल्म 'सत्याग्रह' की शूटिंग के दौरान एक साक्षात्कार में अजय ने कहा, मैंने ऐसी फिल्में न करने का फैसला किया है, जिसे आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते। मैं (ए) सर्टिफिकेट वाली फिल्में नहीं करना चाहता हूं।

एक सिनेमा प्रेमी के हैसियत से अजय को हर तरह की फिल्में देखना पसंद है। उन्होंने कहा, मैं व्यावसायिक, पारिवारिक, हास्य हर तरह की फिल्में देखता हूं। कई बार ऐसा होता है कि आप फिल्म देखना शुरू करते हैं और उससे बंध जाते हैं, अभी हाल ही में मैंने फिल्म 'डिसेंडेंट' देखी। यह इतनी कमाल की फिल्म है कि आप फिल्म के बीच में उठ नहीं सकते

bindujain
08-08-2013, 07:19 AM
बेटी सोनम के बाद अब अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की बॉलीवुड में एन्ट्री

http://www.palpalindia.com/2013/08/01/bollywood-harshwardhan-kapoor-anil-kapoor-son-debut-sonam-kapoor-rakesh-omprakash-mehra-news-hindi-india-14696.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:19 AM
मुंबई. बॉलीवुड में सितारों के बेटो का आना जारी है. खबर है कि अब इस श्रंखला में अनिल कपूर का बेटा हर्षवर्द्घन फिल्मों में अपने हाथ आजमाने आ रहा है. हर्षवर्द्घन का बॉलीवुड डेब्यू राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जा साहिबा से होगा. अभी हर्षवर्द्घन अनुराग कश्यप को उनकी नई फिल्म बांबे वेलवेट में असिस्ट कर रहे हैं.

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर फिल्*मों में काफी समय से ऐक्टिंग कर रही है. अब बारी उनके बेटे हर्षवर्द्घन की है. पहले सुनने में आया था कि सलमान खान के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म से हर्षवर्द्घन अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. उनके अपोजिट कैटरीना कैफ की बहन होंगी. बाद में यह प्रोजेक्ट बंद हो गया था.

अब हर्षवर्द्घन को लांच करने की जिम्मेदारी राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ली है. राकेश ने भाग मिल्*खा भाग बनाने के बाद मिर्जा साहिबा फिल्म का एलान किया था. अब उन्होंने इस फिल्*म के लीड रोल के लिए हर्षवर्द्घन का नाम तय किया है

bindujain
08-08-2013, 07:20 AM
एक्शन हो या डांस, टाइमिंग बहुत जरूरी: माधुरी

http://www.palpalindia.com/2013/08/01/bollywood-madhuridixit-acting-action-dance-timing-very-important-news-hindi-india-14733.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:20 AM
मुंबई. अपने डांस, अभिनय और खूबसूरती से बॉलीवुड में खास मुकाम बनाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि डांस और एक्*शन दोनों में खास फर्क नहीं होता है, क्*योकि दोनों में ही टाइमिंग और स्*टेप्*स का महत्*व होता है.

माधुरी के अनुसार अब तो फिल्*म में स्क्रिप्*ट की मांग के अनुसार एक्*शन करना ही पड़ता है और मैंने कभी भी एक्*शन से दूरी बनाने की कोशिश नहीं की. माधुरी इन दिनों सौमिक सेन के निर्देशन में बन रही फिल्*म गुलाब गैंग में काम कर रही है. जिसमें उन्*होने कई एक्*शन सीन किये हैं.

यह फिल्*म एक ऐसे गैंग की कहानी है जो कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्*याचार पर पर आवाज उठाती है. इसमें माधुरी ने रज्*जो का किरदार निभाया है. फिल्*म में माधुरी के अलावा जूही चावला, माही गिल और हुमा कुरैशी भी हैं. यह फिल्*म अगले वर्ष प्रदर्शित हो रही है. माधुरी इन दिनों कई टीवी शो मे भी काम कर रही है

bindujain
08-08-2013, 07:21 AM
किंग खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर नहीं करेंगी कैट

http://www.palpalindia.com/2013/08/01/bollywood-katrina-kaif-shahrukh-khan-happy-new-year-entertainment-farah-khan-news-hindi-india-14675.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:21 AM
मुंबई. फिल्म जब तक है जान के बाद अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता शाहरुख खान को हैपी न्यू ईयर में फिर से साथ देखने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. कैटरीना अपने पूर्व अनुबंधों के कारण शाहरुख की फिल्म हैपी न्यू ईयर में काम नहीं कर पाएंगी.

पहले खबर थी कि शाहरुख और कैटरीना फराह खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म हैपी न्यू ईयर में फिर से साथ दिखेंगे. लेकिन एक विश्वसनीय सूत्र की मानें तो यह बात सच नहीं है.

कैटरीना ने साजिद नाडियाडवाला के निर्माण में बनने वाली फिल्म के लिए अनुबंध किया है, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान उनके सहकलाकार होंगे और कबीर खान फिल्म के निर्देशक होंगे. इसके अलावा लेखक चार्ल्स डिकेंस की किताब ग्रेट एक्सपेक्टेशंस पर आधारित निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म में भी कैटरीना काम करने वाली हैं. इसलिए किसी और फिल्म के लिए फिलहाल उनके पास वक्त नहीं है.

कैटरीना और फराह तीस मार खां में साथ काम करने के बाद से एक दूसरे को काफी पसंद करती हैं और कैटरीना फिल्म हैपी न्यू ईयर में काम भी करना चाहती थीं.

कैटरीना के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, शायद फराह अपनी फिल्म के लिए कोई नया चेहरा तलाश रही थीं, पर बाद में उन्होंने कैटरीना से फिल्म के लिए संपर्क किया. लेकिन कैटरीना तब तक दूसरी फिल्मों के लिए अनुबंधित हो चुकी थीं.

दूसरी मजेदार बात यह भी है कि फराह की फिल्म हैपी न्यू ईयर के मुख्य महिला किरदार के लिए मराठी लहजे में फर्राटे से हिंदी बोलने वाली और नृत्य में पारंगत अभिनेत्री की जरूरत है. फिल्म की नायिका की भूमिका एक कुशल नृत्यांगना की है.

bindujain
08-08-2013, 07:22 AM
डेथ ऐनिवर्सरी पर रिलीज होगी काका की आखिरी फिल्म


http://www.palpalindia.com/2013/04/13/rajesh-khanna-last-movie-release-death-anniversary-3670.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:22 AM
मुंबई. हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म रियासत 18 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर अशोक त्यागी इस फिल्म को राजेश खन्ना की डेथ ऐनिवर्सरी पर रिलीज कर रहे हैं.

पहले वे फिल्म को पिछले साल ट्विंकल खन्ना के बर्थ डे पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कुछ प्रॉब्लम की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. हालांकि, अभी फिल्म को एक भी डिस्ट्रिब्यूटर नहीं मिला है.

राजेश खन्ना ने बॉलिवुड के नाम एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. उन्होंने आराधना, आनंद, अमर प्रेम, और कटी पतंग जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया है. गौरतलब है कि राजेश खन्ना अपनी मौत से पहले रियासत की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन सेहत बिगड़ने के कारण फिल्म की शूटिंग का काम पूरा नहीं कर पाए थे. इस फिल्म में वह डॉन की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. जैसे-तैसे फिल्म पूरी कर ली गई है और अब बस इंतजार है फिल्म की रिलीज का

bindujain
08-08-2013, 07:23 AM
रेड कारपेट पर ब्लैक गाउन में मम्मी ऐश के साथ नहीं आई आराध्या


http://www.palpalindia.com/2013/05/20/NAT-Cannes-Film-Festival-Aishwarya-Rai-Bachchan-Aradya-Red-Carpet-Black-Gowns-7254.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:24 AM
कान. 66 वें कान फिल्म फेस्टिवल में सबकी नजरें ऐश्वर्या राय बच्चन पर टिकी हुई थी. इस बार ऐश ने जो ब्लैक रंग का गाउन पहना हुआ था जिसमें वह पहले से काफी स्लिम नजर आ रही थी. हालांकि पिछले साल प्रेगनेंसी फैट की वजह से ऐश के कान फिल्म फेस्टिवल में लुक पर काफी विवाद भी हुआ था.

गौरतलब है कि ऐश कान में पिछले बारह सालों से शिरकत कर रही हैं. इस बार ऐश अपनी बेटी अराध्या के साथ गई हैं. ऐसी खबरें आ रही थी कि अराध्या भी ऐश के साथ रेड कारपेट पर नजर आएंगी मगर ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने अकेले ही इस स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया

bindujain
08-08-2013, 07:24 AM
धर्मेंद्र ने शराब को किया टा-टा, अब सिर्फ पीएंगे नींबू-पानी


http://www.palpalindia.com/2013/05/29/Mumbai-Dharmendra-Wine-Habit-Left-lemon-water-7919.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:25 AM
मुम्बई. आपने धर्म भाजी और उनकी शराब पीने की आदत के हजारों किस्से सुने होंगे. अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र ने अब शराब से तौबा कर ली है. अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में धर्मेंद्र ने बताया कि मेरी प्यारी शराब की बोतल ने मुझे बोला है मिस्टर धर्मेंद्र तुम मेरे लायक नहीं हो, कृपया मेरी तरफ देखना बंद कीजिए. मुझे आप पर दया आती है. अब मैं सिर्फ नींबू पानी पिया करूंगा. मुझे मालूम है कि तुम्हें कई बार मेरी जरूरत पड़ती है, खासतौर से जब तुम अकेले होते हो, थके हुए होते हो और परेशान होते हो तब तुम्हें मेरी बहुत जरूरत पड़ती है, पर अब मैं तुम्हारी जिंदगी में नहीं रहना चाहती और तुम्हें स्वस्थ देखना चाहती हूं.
दिलचस्प बात यह है कि 2001 में भी धर्मजी के मन में यह ख्याल आया था कि वह शराब को बॉय-बॉय कह देंगे, पर वह शराब को पूरी तरह से नहीं छोड़ पाए. देओल के एक फैमिली फ्रैंड ने बताया कि धर्मेंद्र 2 बार शराब छोडऩे की कोशिश कर चुके हैं पर हमेशा विफल रहे हैं. इस बार उनके स्वास्थ्य के लिए उन्हें शराब छोडऩी ही होगी. अब अगर धर्म के घर हम जाएंगे तो हम बीयर पीएंगे और धर्म भाजी नींबू पानी पीएंगे

bindujain
08-08-2013, 07:26 AM
ज़िंदगी के निजी लम्हे सामने आने से आहत हैं कैट

http://www.palpalindia.com/2013/08/02/bollywood-katrina-kaif-sad-bikini-photo-leak-ranbir-kapoor-spain-holidays-news-hindi-india-14857.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:26 AM
मुंबई. बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ अपनी बिकनी वाली तस्वीरें सामने आने से आहत एवं निराश हैं. स्पने में छुट्टियों के दौरान एक बीच पर अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपनी बिकनी वाली तस्वीरें मीडिया में आने पर उन्होंने निराशा जताई है और इसे लेकर मीडिया को एक खुला पत्र लिखा है.

पत्र में कैट ने लिखा कि एक पत्रिका में छपी फोटो और मीडिया द्वारा उन्हें इस तरह से पेश किए जाने पर वह दुखी और हताश हैं. कैट के मुताबिक यह फोटो बिना मेरी अनुमति के ली गईं जब मैं स्पेन में छुटि्टयां मना रही थी और इन्हें अपने कॉमर्शियल फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया.

कैट ने लिखा, मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि वह इस तरह की फोटो पेश ना करे. मैं हमेशा मीडिया के सवालों को जवाब देने को तैयार रहती हूं. ऐसे में इस तरह के रिलेशिपशिप से मैं हैरान हूं.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिने स्पेन के आईबीजा बीच पर रणबीर कपूर के साथ छुट्टी मनाती हुई कैटरीना कैफ की बिकनी पहने फोटो इंटरनेट पर लीक हुई थी. जिसे मीडिया ने काफी जोशीले अदांज में पेश किया था

bindujain
08-08-2013, 07:27 AM
जेल में 17 साल से बंद पूजा भट्ट का ईरानी फैन

http://www.palpalindia.com/2013/08/03/ent-Pooja-Bhatt-Iranian-Fan-Amritsar-behind-bars-Mahesh-Bhatt-Hindi-News-india-14954.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:27 AM
अमृतसर. दीवानगी की कई हदें आपने देखी और पढ़ी होंगी. लेकिन यहाँ जिस दीवानगी का जिक्र हम करने जा रहे हैं रहे है उस दीवानगी ने एक व्यक्ति को पिछले 17 साल से सलाखों के पीछे रखा हुआ है. पूजा भट्ट फ़िल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे किसी पहचान की जरुरत नहीं है मशहूर निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट की पुत्री पूजा का इस दुनिया में कोई ऐसा भी दीवाना है जिसने अपनी ज़िन्दगी के 17 साल जेल में बीता दिए हैं और आज भी उसकी चाह पूजा भट्ट से मिलने की है जी हाँ, यह पूजा भट्ट का दीवाना अमृतसर की जेल में पिछले 17 साल से कैद है.

अब्दुल शरीफ अमृतसर की जेल में पिछले 17 सालों से बंद है और ईरान का रहने वाला है पूजा भट्ट की फिल्म सड़क का वह इस कदर दीवाना बन गया की हजारों मील दूर से ये शख्स पूजा भट्ट को मिलने भारत आ गया यह व्यक्ति पूजा भट्ट का इस कदर दीवाना हो गया की इसने अपने शरीर पर उनका नाम खुदवा दिया और पूजा भट्ट से मिलने के लिए ईरान से अफगानिस्तान और पाकिस्तान होते हुए भारत पहुँच गया लेकिन सरहदें इस दीवाने की दीवानगी पर इस कदर हावी हो गयी कि सरहद पार करते हुए इसे पुलिस ने पकड़ लिया और इसे जेल में बंद कर दिया लेकिन जेल के अन्दर आज भी यह दीवाना अपने दिल से एक ही नाम लेता है और वह है पूजा भट्ट का

1997 से यह दीवाना अमृतसर की जेल में बंद है और दिल में पूजा भट्ट से मिलने की हसरत लिए बैठा है. इस दीवानगी को जेल के अधिकारी भी क़ुबूल कर रहे हैं अमृतसर की सेंट्रेल जेल के सुप्रीडेंट अमरीक सिंह का कहना है कि 18 अगस्त, 1997 से जेल में यह बंद है और इसकी रिहाई के लिए वह पकिस्तान की एम्बेसी और ईरान की एम्बेसी से भी बात कर चुके है लेकिन इसके बारे में कुछ पता नहीं लग सका है साथ ही अधिकारियों का कहना है कि इस कैदी के मुताबिक़ यह पूजा भट्ट को मिलने के लिए यहाँ पर आया था और इसने आपनी बाजू पर पूजा भट्ट के नाम का एक टैटू भी बनवाया है और पिछले 17 साल से यह कैदी उनकी जेल में है.

bindujain
08-08-2013, 07:28 AM
इस साल रिलीज नहीं हो सकेगी माधुरी की डेढ़ इश्क़िया

http://www.palpalindia.com/2013/08/04/bollywood-movie-dayiskia-madhuridixit-not-released-this-year-news-hindi-india-15099.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:28 AM
मुम्बई. डेढ़ इश्किया में माधुरी के लटके-झटके देखने के लिए इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है. फिल्म की रिलीज को 4 महीने आगे *खिसका दिया गया है. माधुरी को इस बात से एतराज जरूर था लेकिन विशाल भारद्वाज ने काफी सोच-समझ कर यह निर्णय लिया है. अब इस बात की संभावना बहुत कम हो गई हैं कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

लगता है इन दिनों सुपरस्टार्स की फिल्मों के अटकने का दौर चल रहा है. पहले सलमान खान की फिल्में लगातार अटक रही हैं और लेट होती जा रही हैं और अब खबर है कि अब माधुरी दीक्षित की फिल्म भी डिले होने जा रही है.

माधुरी की फिल्म डेढ़ इश्किया की रिलीज तारीख लगभग 4 महीने बढ़ा दी गयी है. चूंकि फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभिषेक फिर से काम कर रहे हैं. साथ ही साथ विशाल भारद्वाज नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म हाइवे की रिलीज के साथ टकराये. सो, उन्होंने फिल्म की तारीख आगे बढ़ा दी और उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है. हालांकि माधुरी को यह बात पंसद नहीं आई लेकिन विशाल ने उनको समझा दिया है

bindujain
08-08-2013, 07:29 AM
फ़िल्म निर्माता सुधाकर बोकाडे की मौत से सलमान बेहद दुखी

http://www.palpalindia.com/2013/07/08/bollywoood-entertainment-famous-movie-producer-sudhakar-bokade-died-heart-attack-salman-khan-Madhuri-Dixit-sanjay-dutt-starrer-movie-sajan-news-hindi-india-12139.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:29 AM
मुंबई. सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे मशहूर सितारों से सजी साल 1991 की सुपरहिट फिल्म साजन के निर्माता सुधाकर बोकाडे का बीती रात निधन हो गया. उनका देहांत दिल का दौरा पड़ने से हुआ. सुधाकर ने अंतिम सांसे मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में लीं. वह 57 वर्ष के थे. ओशीवारा स्थित शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

उधर सुधाकर की मौत से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान काफी दुखी हैं. सलमान, सुधाकर की फिल्म साजन में काम कर चुके हैं. सलमान इन दिनों हैदराबाद मे अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. आज सुबह सलमान को सुधाकर के निधन की खबर मिली. सूत्रों के अनुसार सलमान तभी से काफी परेशान हैं.

बोकाडे को इज्जतदार और साजन जैसी फिल्मों के निर्माता के रूप में याद किया जाता है. करीब दो दशकों से ज्यादा समय तक फिल्म जगत का हिस्सा रहे बोकाडे ने रविवार रात अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनकी बेटी दिव्या बोकाडे ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिल्म निर्माता के रूप में बोकाडे ने सपने साजन के, धनवान, कलिंगा, प्रहार, सौदा और ये प्यार ही तो है जैसी फिल्में बनाईं. सुधाकर ने कुल 17 फिल्में बनाई हैं.

बोकाडे के परिवार में दो बेटियों दिव्या और किरण और एक बेटे कृष्णा हैं

bindujain
08-08-2013, 07:30 AM
नरगिस फाकरी फटा पोस्टर निकला हीरो में आइटम सोंग करेंगी

http://www.palpalindia.com/2013/08/05/Poster-items-in-Hero-song-will-burst-out-Nargis-Fakri-news-hindi-india-15151.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:30 AM
मुंबई. अभिनेत्री नरगिस फाकरी आने वाली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में एक आइटम गीत में नजर आएंगी. फिल्म के नायक शाहिद कपूर हैं. आइटम गीत के बारे में अपने अनुभव बताते हुए नरगिस ने कहा कि आइटम गीत करना इतना आसान नहीं होता, जितना इसे पर्दे पर देखना होता है. शुक्रवार को पत्रिका हाय! ब्लिल्ट्ज का आवरण पृष्ठ जारी करते हुए 33 वर्षीया नरगिस ने कहा, आइटम गीत करना मजेदार अनुभव था. लेकिन यह उतना आसान नहीं होता, जितना पर्दे पर दिखता है. इसमें काफी मेहनत लगती है. यह सब वैसा नहीं है जैसा मैं सोचती थी.

उन्होंने कहा, मुझे आइटम गीत देखने में बड़ा मजा आता है. लेकिन जब करने की बारी आई तो पता चला कि यह कितना मुश्किल काम है. लेकिन कुल मिलाकर काम करने का अनुभव अच्छा रहा.

निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो के आइटम गीत धतिंग नाच में नरगिस ने शाहिद के साथ नृत्य किया है. फिल्म की नायिका इलियाना डिक्रूज हैं. यह 23 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है

bindujain
08-08-2013, 07:31 AM
वीना मालिक को अब बिकिनी से परहेज़

http://www.palpalindia.com/2013/07/19/bollywood-entertainment-actress-vina-malik-bikini-supermodel-movie-news-hindi-india-13271.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:32 AM
मुंबई. पाकिस्तानी सनसनी और बॉलीवुड एक्ट्रेस वीना मलिक कहती हैं कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सुपरमॉडल में कई बिकनी पहनी हैं इसलिए वह दोबारा यह परिधान नहीं पहनना चाहतीं.

29 वर्षीया वीना ने यहां फिल्म का पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा, इस फिल्म में मैंने कई बिकनी पहनी हैं, मैंने पहले कभी इस परिधान को इतना नहीं पहना. अब मेरा दोबारा बिकनी पहनने का इरादा नहीं है.

उन्होंने कहा, शायद यह बॉलीवुड की अकेली ऐसी फिल्म है जिसमें आप मुझे कई बिकनी पहने देखेंगे. अब से मैंने आगे बिकनी न पहनने का निर्णय लिया है. नवीन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग फिजी में हुई है. अश्मित पटेल ने फिल्म में फोटोग्राफर का किरदार निभाया है.

bindujain
08-08-2013, 07:32 AM
हद करदी पूनम पाण्डेय ने किया खुदका बाथरूम एम्एम्एस लीक

http://www.palpalindia.com/2013/07/16/bollywood-poonampandey-mms-leaking-bathroom-boldvideo-nudepose-mumbai-news-hindi-india-12939.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:33 AM
मुंबई. चर्चित मॉडल और बिंदाज अभिनेत्री पूनम पांडे ने तो सारी हदे पर करदी उन्हें पता है की वो जो कुछ भी करेंगी वह सुर्खियां बन जाएगी है. हमेशा बोल्ड वीडियो, नग्न पोज और उत्तेजक फोटो के कारण विवादों में रहने वाली पूनम एक बार फिर मीडिया में छाई हुई है.

पूनम अपनी आगामी फिल्म के प्रमोश के लिए कितने हथकण्डे अपना चुकी और इस बार एक नया फंडा अपनाया है. पूनम पांडे ने फिल्म के बाथरूम सीन का एमएमएस लीक कर दिया है.

पूनम ने मंगलवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर इस एमएमएस वीडियो का लिंक पेस्ट किया. इसे उनकी इस महीने रिलीज हो रही फिल्म नशा के प्रचार का नया तरीका बताया जा रहा है.

इससे पहले सोमवार को नशा फिल्म के पोस्टर का हिस्सा बताई जा रही एक तस्वीर लीक हुई थी, जिसमें पूनम पांडे के शरीर पर सिर्फ नाम मात्र का एक कपडा था. पूनम की फिल्म नशा एक टीनएजर लडके और एक औरत के प्यार की कहानी है

bindujain
08-08-2013, 07:33 AM
चाचा-भतीजे की जोड़ी सोनम की गैरहाजिरी की भरपाई करने में कामयाब


http://www.palpalindia.com/2013/08/05/Uncle-nephew-duo-managed-to-compensate-for-the-absence-of-Sonam-News-hindi-india-15148.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:34 AM
नई दिल्ली. डेल्ही काउचर वीक (डीसीडब्ल्यू) के दौरान अभिनेता अनिल कपूर और उनके भतीजे अभिनेता अर्जुन कपूर अभिनेत्री सोनम कपूर की अनुपस्थिति की भरपाई करते नजर आए. अर्जुन ने कहा कि वे दोनों डिजायनर मसाबा की नियमित ग्राहक सोनम कपूर के कार्यक्रम में न पहुंच पाने के कारण इसमें शामिल हुए हैं. इससे एक अच्छी बात यह हुई कि चाचा-भतीजे को साथ समय बिताने का मौका मिला.

फैशन शो में शुक्रवार की शाम निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर काले रंग की शेरवानी और सफेद रंग के चूड़ीदार में अपने चाचा अनिल कपूर के साथ रैम्प पर नजर आए. अनिल ने भी काले रंग की शेरवानी पहनी थी.

अनिल कपूर की बेटी और अर्जुन की चचेरी बहन सोनम कपूर मसाबा के डिजाइंस की प्रशंसक हैं. चाचा-भतीजे की जोड़ी सोनम की गैरहाजिरी की भरपाई करने में कामयाब रही.

अनिल ने कहा, सोनम कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकीं इसलिए हमें यह मौका मिला, तो मौके को क्यों गंवाना. वैसे भी महंगे और शानदार कपड़े पहनकर रैम्प पर चलना मुझे हमेशा अच्छा लगता है.

मशहूर ब्रांड सत्य पॉल की डिजाइनर मसाबा ने कहा कि उनका संग्रह खास कर आधुनिक और नए जमाने की दुल्हनों के लिए है

bindujain
08-08-2013, 07:35 AM
तेलुगु फिल्म अभिनेत्री तमन्ना ने आंध्र के विभाजन पर कुछ भी बोलने से इनकार किया


http://www.palpalindia.com/2013/08/05/Telugu%20Actress-Tamanna-refused-to-say-anything-on-the-division-of-Andhra-news-hindi-india-15147.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:35 AM
हैदराबाद. अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को शुक्रवार को तेलंगाना विरोधी कार्यकर्ताओं ने घेर कर आंध्र प्रदेश के विभाजन पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी. तमन्ना ने हालांकि, इससे इंकार कर दिया.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, वह अजित कुमार के साथ उनकी आने वाली तमिल फिल्म के सेट पर जा रही थीं. विशाखापट्टनम से ओडिशा जाते समय तेलंगाना विरोधी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को रोक दिया और आंध्र प्रदेश के पक्ष में नारे लगाने की मांग की.

उन्होंने कहा, उनके पिता ने घटना के संबंध में हमें बताया. न तमन्ना ने नारेबाजी की और न ही राज्य के विभाजन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह हर किसी को एक तरह से देखती हैं और इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहतीं. जब उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया तो कोई समस्या खड़ी किए बगैर उन्हें जाने दिया गया.

30 जुलाई को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा की गई है.

तेलुगू फिल्म हैप्पी डेज और 100 पर्सेट लव में काम कर चुकीं तमन्ना आखिरी बार तेलुगू फिल्म तड़का में अक्किनेनी नागा चैतन्या के साथ दिखी थीं.

वह जल्द ही महेश बाबू के साथ अगादु में नजर आएंगी

bindujain
08-08-2013, 07:39 AM
सनी लियॉन से तुलना पर पूनम पांडे परेशान

http://www.palpalindia.com/2013/07/24/porn-star-sunny-leone-poonam-pandey-comparison-tense-bollywood-latest-news-hindi-india-13817.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:39 AM
मुंबई. विवादों से घिरी रहने वाली पूनम पांडे फिल्म नशा के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश करने की तैयारी में हैं, और फिलहाल वह कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन के साथ तुलना किए जाने से परेशान हैं. पूनम ने कहा कि मैं इस तुलना से थक गई हूं. मुझे नहीं पता लोग मेरी तुलना सनी से क्यों करते हैं. मैं यहां अभिनय करने आई हूं और आप मुझे अभिनय करते देखेंगे. फिल्म में अंतरंग दृश्य हैं, लेकिन यह प्रेम कहानी भी है. मैं वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री नहीं हूं.

पूनम 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान विवादित बयान देने की वजह से सुर्खियों में आई थीं और उन्हें विश्वास है कि नशा में उनके अभिनय से दर्शक संतुष्ट होंगे. उन्होंने कहा कि अब तक लोगों ने मुझे बिंदास तस्वीरों में देखा है, अब वे मुझे नशा में देखेंगे और मुझे उम्मीद है कि वे फिल्म में मेरे अभिनय से पूरी तरह संतुष्ट हो जाएंगे.

अमित सक्सेना निर्देशित नशा में पूनम के सह-अभिनेता नवोदित कलाकार शिवम हैं. इस फिल्म का निर्माण सुरेंदर सुनेजा और आदित्य भाटिया ने ईगल होम एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.

bindujain
08-08-2013, 07:40 AM
मैं ऑफिशली करीना साइज जीरो कपूर बन गई

http://www.palpalindia.com/2013/07/31/Kareena-Kapoor-I-became-Ofisli-Size-Zero-news-hindi-india-14501.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:40 AM
मुंबई. कुछ फिल्मों में चबी चीक्स के साथ आने के बाद करीना के साइज जीरो ने तहलका मचा दिया. फिर कुछ टाइम बाद चर्चे उनके कर्व्स के हो रहे हैं. अगर आप भी करीना जैसी हॉट बॉडी का सपना देख रही हैं, तो साल के पहले वीकेंड पर खास आपको करीना बता रही हैं अपने कर्व्स की कहानी-

करीना कपूर

जब मैंने राकेश रोशन के बेटे (हैंडसम, यंग लेकिन उस वक्त इंडस्ट्री के लिए अनजान चेहरे) रितिक रोशन के ऑपज़िट कहो ना प्यार है साइन की, तो मेरी बॉडी पर ठीक-ठाक फैट था. लेकिन उन दिनों हिरोइन का फैट इतनी बड़ी डील नहीं हुआ करता था. आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन किसी ने भी मुझसे यह नहीं कहा कि मैं मोटी हूं या मुझे फैट कम करने की जरूरत है. हालांकि बाद में मैंने कहो ना प्यार है की बजाय जे. पी. दत्ता की रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन के ऑपज़िट बॉलीवुड में कदम रखा.

उन दिनों मैं अपनी फुटेज देखने के बाद पूरी रात यही सोचती रहती थी कि शायद कैमरा आपके कुछ किलो बढ़ा देता है और आप स्क्रीन पर फैटी दिखते हैं. लेकिन मुझे इसकी बहुत ज्यादा फिक्र नहीं थी. बेशक, बॉलीवुड में एंट्री करना मेरे लिए मजेदार एक्सीपीरियंस था और मैं उसमें ही खोई रहती थी. ऐसे में, फिटनेस मेरी प्रायॉरिटी में कहीं भी नहीं था. वैसे भी, मैं कभी भी स्पोर्टी टाइप नहीं रही हूं. फिर रिफ्यूजी में तो मेरा कैरेक्टर भी इस टाइप का था, जो मेरे फैट को सपोर्ट कर रहा था

bindujain
08-08-2013, 07:41 AM
फ्लॉप फिल्मों ने किया कॉन्शस

फिल्मों में आने के बाद मेरी गाड़ी चल निकली और मुझे लगा कि मेरी बॉडी भी इस लिहाज से परफेक्ट है. लेकिन अचानक मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटनी शुरू हो गईं. इनमें मैं प्रेम की दीवानी हूं, मुझसे दोस्ती करोगे और एलओसी कारगिल शामिल थीं. तब जाकर मुझे अपनी बॉडी का ख्याल आया और मैंने उस पर मेहनत करनी शुरू की. सबसे पहले मेरे दिमाग में यही आइडिया क्लिक किया और मैंने अपने वेट का ट्रैक शुरू किया. हालांकि, मैं यह भी बता दूं कि मैंने यह सब बिकीनी पहनने के बारे में सोच कर नहीं किया था.

लेकिन 2007 में मेरी लाइफ बदल गई, जब मैंने दो फिट ऐक्टर्स, अक्षय कुमार और सैफ अली खान के ऑपज़िट फुल मसाला मूवी टशन साइन की. इस फिल्म में मुझे बिकनी में नज़र आना था. बेशक, यह मेरे लिए एक डिफरेंट एक्सपीरियंस था. मैंने जब मिरर में अपनी बॉडी को देखी, तो मुझे अजीब सा फील हुआ. मुझे बुरे ख्वाब आते थे कि जब मैं बिकीनी में दुनिया के सामने आऊंगी, तो कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा. ऐसे में, मैंने कुछ ऐसा करने का फैसला किया, जो पूरी इंडस्ट्री को शॉक कर दे

bindujain
08-08-2013, 07:41 AM
फ्रेंड ने कराई शुरुआत

लेकिन मैं अभी भी रियल शेप से बहुत दूर थी. मुझे अभी भी किसी ऐसी चीज की जरूरत थी, जो मेरी वेट लॉस प्रोग्राम को बूस्ट दे सके. तब मेरी फ्रेंड शायरा खान ने मुझे फिटनेस ट्रेनर रुजुता दिवाकर के बारे में बताया. वह उस जिम की ट्रेनर थीं, जहां शायरा वर्कआउट करती थीं. मैंने रुजुता से मुलाकात की और फिर उनका वेट लॉस प्रोग्राम जॉइन कर लिया. उन्होंने मुझे वर्कआउट के साथ डाइट पर भी कंट्रोल करने के लिए कहा.

बस तब से मेरा बनाना चिप्स, चॉकलेट और फ्रेंच फ्राइज़ खाना बैन हो गया. जंक फूड मुझसे पूरी तरह दूर हो गया था. हालांकि शुरू के दिनों में मुझे जरूर थोड़ी प्रॉब्लम हुई. मुझे पूरे दिन मसाले वाले पोटैटो चिप्स का ख्याल आता रहता था. सबसे ज्यादा मुश्किल था खाने को लेकर परसेप्शन चेंज करना. आखिरकार मैं पंजाबी फैमिली में पली-बढ़ी हूं, जहां घी का मतलब लाड़-प्यार से होता है. मुझे बचपन से बताया गया था कि फैटी फूड बेहतर होता है

bindujain
08-08-2013, 07:42 AM
दस दिन में आया डिफरेंस


जैसे-तैसे मैंने खुद पर कंट्रोल किया और वेजिटेरियन डाइट के साथ मेरा योगा-वर्कआउट सेशन शुरू हो गया. मुझे दस दिन में ही खुद में फर्क नजर आने लगा. मेरे हाथों-पैरों और बॉडी पर से फैट कम होने लगा और मैं खुद कोफिट और हॉट महसूस करने लगी. इस तरह मैंने दस महीने में दस किलो वेट कम किया और मेरी कमर का साइजभी 28 इंच से 24 पर आ गया.


आखिर वह दिन आ ही गया, जब मैंने अपना बहुचर्चित बिकीनी सीन शूट किया. हालांकि, उससे पहले मैं काफी नर्वस थी. मेरा सीन शूट हो गया और प्रोमो भी स्क्रीन पर आने के लिए रेडी हो गए

bindujain
08-08-2013, 07:42 AM
साइज जीरो ब्रैंड बन गई

और तब वह हुआ, जिसकी मुझे भी कोई उम्मीद नहीं थी. ऑडियंस ने मेरे इस नए अवतार को सुपर्ब रिस्पॉन्सदिया और मैं ऑफिशली करीना साइज जीरो कपूर बन गई. साइज जीरो का जादू चल निकला और लोग इसके दीवाने हो गए. यह साइज जीरो का ही कमाल था कि इसके बाद मैंने रैंप से लेकर स्क्रीन तक पर जो भी पहना, मैं उसमें सुपर हॉट नजर आई.


हालांकि अगर ईमानदारी से कहूं, तो मुझे इस बात का कोई आइडिया नहीं था कि असल में साइज ज़ीरो होता क्या है. सबसे पहले मैंने इसके बारे में न्यूज़ पेपर में ही पढ़ा था. उसमें उन्होंने लिखा था कि सिर्फ पैरिस की सुपरमॉडल्स और मेरे पास ही यह साइज है

bindujain
08-08-2013, 07:43 AM
मिला वेट बढ़ाने का ऑर्डर




लेकिन इसके बाद जब मैंने अपने फेवरिट डायरेक्टर राजू हिरानी के साथ 3 इडियट्स की शूटिंग शुरू की, तो उन्होंने मुझे कुछ वेट बढ़ाने का हुक्म सुना दिया. उनका कहना था कि वेट कम करने की वजह से स्क्रीन पर मेरा चेहरा कुछ लंबा लग रहा है, जबकि मुझे क्यूट कॉलेज गर्ल का रोल करना था. ऐसे में, मेरे सामने वेट बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं था.

आखिर राजू मुझे मेरे फेवरिट ऐक्टर आमिर खान के ऑपज़िट जो कास्ट कर रहे थे. उधर सैफ भी मुझ पर वेट बढ़ाने के लिए प्रेशर डाल रहे थे. उनका कहना था, तुम एक बारह साल के लड़के की तरह लगती हो. तब मैंने वेट बढ़ाकर आइडल और परफेक्ट साइज में लौटने का फैसला किया

bindujain
08-08-2013, 07:44 AM
कर्व्स से हैपी हूं

वेट बढ़ाने का एक्सपीरियंस काफी मजेदार था. मैं हरेक दो घंटे में कुछ न कुछ खाने लगी. अब मैं पिज्जा की एक स्लाइस की बजाय चार खाती थी. हालांकि, इसका मतलब यह कतई नहीं था कि मैंने सारे नियम-कायदे तोड़ दिए. पिछले एक साल में मैं वेजिटेबल्स को काफी इंजॉय करने लगी थी. इसलिए उनसे प्यार जारी रहा.

सॉरी रुजुता, लेकिन उसके बाद से मेरी कमर 24 से 26 पहुंच गई. मेरे साइज जीरो फेज वाले हाथ पैर औरबॉडी भी परफेक्ट शेप में आ गए. अब मैं एक परफेक्ट इंडियन दीवा की तरह साड़ी में नजर आ सकती हीं. सैफ को मेरा यह नया अवतार पसंद आया. लाइफ की इस रोलर कास्टर जर्नी के बाद मुझे एक बात समझ आई कि बेहतर दिखने के लिए 40 फीसदी स्टाइल के साथ 60 फीसदी कॉन्फिडेंस की जरूरत होती है. अब भले ही बॉलिवुड में मेरी बॉडी सबसे ज्यादा परफेक्ट नहीं है, लेकिन मैं इससे खुश हूं

bindujain
08-08-2013, 07:44 AM
कामसूत्र गर्ल्स की ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस बनी आकर्षण का केंद्र

http://www.palpalindia.com/2013/05/21/INT-Cannes-Film-Festival-Bollywood-Actress-Sharlin-Chopra-Black-Revealing-Dress-attraction-7326.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:44 AM
कान. 66वें कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ब्लैक कलर रिवीलिंग ड्रेस पहन कर सनसनी फैला दी है. कान में शर्लिन की पहली हॉलीवुड फिल्म कामसूत्र 3d का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया. शर्लिन ने अपनी यह तस्वीर ट्विटर पर भी अपलोड की है. शर्लिन ने ब्लैक रिवीलिंग ब्लाउज के साथ हैवी जूलरी पहनी थी जिसमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही थीं. पहले कहा जा रहा था कि शर्लिन सात तरह के अलग-अलग कॉस्टयूम पहनकर कान में शिरकत करेंगी. गौरतलब है कि इससे पहले विद्या बालन, सोनम कपूर और शर्लिन चोपड़ा ने भी शिरकत की. इस मौके पर शर्लिन की रिवीलिंग ड्रेस खास आकर्षण का केंद्र और चर्चा का विषय बन गयी.

bindujain
08-08-2013, 07:45 AM
कैट-रणबीर की फोटो लीक होने से मॉम नीतू नाराज

http://www.palpalindia.com/2013/07/29/bollywood-entertainment-katrina-kaif-spotted-in-bikini-ibiza-spain-with-ranbir-kapoor-neetu-singh-rishi-kapoor-news-hindi-india-14334.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:45 AM
मुंबई. जवां दिलों की धड़कन और बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के रोशन चिराग रणबीर की मॉम और अपने जमाने की चुलबुली एक्ट्रेस नीतू सिंह इन दिनों बेहद नाराज चल रही हैं. स्पेन के आइबिजा बीच पर मौजमस्ती करते अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिका कैटरीना कैफ की तस्वीरें मीडिया में छायी हुई हैं. इन तस्वीरों के पब्लिक होने से रणबीर के माता-पिता अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह खासे नाराज हैं. दोनों नहीं चाहते कि मीडिया उनके बेटे की निजी जिंदगी में दखलअंदाजी करें.

दरअसल, नीतू और ऋषि कभी भी रणबीर की निजी जिंदगी के बारे में मीडिया में बात नहीं करते हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनके बेटे के फिल्मी करियर पर असर पड़ेगा. इससे पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में अभिनेत्री सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने जब अपने पूर्व प्रेमी रणबीर की आलोचना की थी, तब भी ऋषि कपूर का पारा काफी चढ़ गया था.

उस समय ऋषि ने सार्वजनिक तौर पर कह दिया था कि वह करण के साथ भविष्य में कभी काम नहीं करेंगे. हालांकि बाद में दोनों में समझौता हो गया था.

bindujain
08-08-2013, 07:46 AM
मद्रास कैफ़े के लिए नर्गिस की जांबाजी

http://www.palpalindia.com/2013/07/24/bollywood-nargis-fakhri-madras-cafe-john-abraham-stunt-movie-rockstar-news-hindi-india-13866.jpg

bindujain
08-08-2013, 07:46 AM
संजीव शर्मा, मुंबई. नर्गिस फाकरी एक ऐसा नाम है जो बॉलीवुड में तेजी से उभरता हुआ दिखाई दे रहा है. अपने हुनर की झलक नर्गिस ने अपनी पहली फिल्म रॉकस्टार में दिखाई थी. अब वह फ़िल्म मद्रास कैफ़े के लिए एक खास किरदार में नजर आने वाली हैं. इस किरदार को निभाने के लिए वह बहुत मेहनत कर रही है.

मद्रास कैफ़े यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और एक्शन होने के कारण स्टंट्स तो लाजमी है. ऐसे ही कुछ खतरनाक स्टंट्स नर्गिस के हिस्से में भी है. फ़िल्म का एक सीन था जिसमे नर्गिस को गहरे पानी में पूरी तरह उतरकर चलना था. इसलिए प्रोफेशनल की मदद ली जानी थी पर नर्गिस ने तय किया कि यह स्टंट नर्गिस किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल के बिना खुद ही करेंगी.

इस सीन के लिए काफी हिम्मत की जरूरत थी और हिम्मत दिखाने में नर्गिस कामयाब रही. सही मायनों में यही होती है असल अपनी मेहनत और लगन अपने फिल्म के प्रति. मद्रास कैफ़े में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है

bindujain
11-08-2013, 09:42 AM
झारखंड के जंगलों की लड़की जर्मनी में चमकी

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/10/130810075541_hockey_bigan_3_624x351_nirajsinha.jpg

bindujain
11-08-2013, 09:43 AM
गोल दागना और ख़ुशी से चहकना, सांझ ढलते ही घर आना, साग या माड़ के साथ भात (चावल) खाना और चारपाई पर सो जाना. इन यादों को जूनियर हॉकी महिला विश्वकप में छह गोल बचाकर जीत दिलाने वाली बिगन सोय कभी नहीं भुलाना चाहती.


पुरानी हाफ पैंट और टी-शर्ट, जंगली बांस से बनी स्टिक, मामूली गेंद, लाल रिबन से गूंथी गई चोटी, उबड़- खाबड़ पथरीला मैदान और गांव की लड़कियों के साथ घंटों की दौड़. बिगन की ज़िंदगी की यह तस्वीर रही है.


वह बताती हैं कि गांव की माटी ने उनके हौसले को उड़ान दी. अब वह देश की सीनियर टीम में खेलना चाहती हैं. मंज़िल पाने के लिए दिन-रात मेहनत करना चाहती हैं. एक उम्दा हॉकी खिलाड़ी के साथ-साथ बिगन अच्छी फुटबॉलर भी हैं.

bindujain
11-08-2013, 09:43 AM
'तुम गोल करो, मैं बचाऊंगी'


जर्मनी के मोंशेंग्लाबाख़ में हुए क्लिक करें जूनियर हॉकी विश्वकप में झारखंड के एक सुदूर गांव की इस लड़की ने पेनल्टी शूटआउट में छह बार गोल बचाकर भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई.


बीबीसी से खास मुलाकात में बिगन ने मैच के उन रोमांचक लम्हों को साझा किया.


उन्होनें बताया, "मैंने साथियों से कहा था कि तुम गोल करो, मैं बचाऊंगी." जर्मनी से खेलकर बिगन जब रांची लौटीं, तो उनका शानदार स्वागत किया गया.

bindujain
11-08-2013, 09:44 AM
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/10/130810075037_hockey_bigan_2_624x351_nirajsinha.jpg

bindujain
11-08-2013, 09:44 AM
'चक दे' से चमका सपना


बिगन ने जूनियर हॉकी विश्वकप में खेलने के लिए झारखंड से जर्मनी तक का सफ़र तय किया है.
क्या आपने फ़िल्म 'चक दे इंडिया' देखी है? इस सवाल पर बिगन कहती हैं, ''हां, इस फिल्म में विद्या शर्मा ने पेनल्टी शूट आउट में तीन गोल बचाए थे. मैंने भी ठान लिया था कि क्लिक करें जूनियर वर्ल्ड कप में ऐसी परिस्थिति आई, तो मैं गोल बचाऊंगी.''


सरकार ने पांच लाख रुपए का इनाम दिया है, इस पैसे का क्या करेंगी? इसके जवाब में बिगन ने कहा, ''बाबा से मैंने कहा है कि उस पैसे से घर बना लेना. मेरा गांव घने जंगल के बीच है. मैं चाहती हूं कि मेरा गांव तरक्की करे और यहां की लड़कियां भी बड़े स्तर पर खेलें.''


नौ जुलाई को आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड सरकार ने बिगन का मान बढ़ाते हुए इनाम में पांच लाख रुपए का चेक दिया.


गांव से बिगन के मां-बाबा (पिता) और भाई मिलने आए थे.

bindujain
11-08-2013, 09:45 AM
2006 से शुरू हुआ सफ़र


झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के दुरूह जंगल में एक गांव है कटवा. बिगन सोय इसी गांव की हैं. उनके पिता नारा सोय एक किसान हैं. मिट्टी और खपरैल का साधारण सा घर है. घर पर टीवी नहीं है, जो बिगन के गांव और घर के लोग उन्हें खेलते हुए देख पाते.


बड़े भाई रूसू सोय ने कड़ी मेहनत कर पुलिस की नौकरी पाई है. एक भाई इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के साथ-साथ खेती-बाड़ी भी देखते हैं.


2006 में किसी ने बिगन को बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के रांची सेंटर में जूनियर हॉकी खिलाडि़यों का चयन होने वाला है.


अभावों के बीच हौसला समेटे बिगन अपनी सहेलियों के साथ नंगे पांव रांची पहुंचीं. सिर्फ़ बिगन का ही चयन हुआ. बिगन को इसका ग़म सालता रहा कि गांव की उनकी सहेलियां पीछे छूट गईं.

bindujain
11-08-2013, 09:45 AM
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/10/130810074814_hockey_bigan_1_624x351_nirajsinha.jpg

bindujain
11-08-2013, 09:47 AM
प्रशिक्षण के साथ-साथ पढ़ाई


जर्मनी से लौटने के बाद गांव आने पर बिगन की सहेलियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया और बिगन को कंधे पर उठा लिया.


बिगन पहले राइट हाफ़ से खेलती थी लेकिन शुरुआती दौर में ही उनकी प्रशिक्षक फुलेकरिया नाग ने उनकी प्रतिभा को पहचाना. उन्हें गोलकीपर बनाया. अभी एस के मोहंती उनके प्रशिक्षक हैं.


बिगन ने पढ़ाई भी जारी रखी है. फिलहाल वह खूंटी बिरसा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं.


जूनियर इंडिया टीम में जब उनका चयन हुआ, तो उन्होंने कड़ी मेहनत की. झारखंड की दूसरी खिलाडि़यों को आप जानती हैं? इस सवाल पर बिगन की आंखें चमक जाती हैं. उन्होंने कहा, ''अरे सुमराई दी हैं न, अंसुता लकड़ा दी हैं. हेलेन सोय हैं. सुमराय टेटे तो भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और कोच भी रही हैं. मेरी भी दिली तमन्ना है सीनियर टीम से खलने की. गांव और देश की माटी की शान बढ़ाई तो मेरी ज़िंदगी सफल हो जाएगी

bindujain
11-08-2013, 09:48 AM
'भाषाओं की क़ब्रगाह बन गया भारत'

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/10/130810073536_nomad_india_language_624x351_ap.jpg

bindujain
11-08-2013, 09:49 AM
पिछले 50 साल में भारत की क़रीब 20 फीसदी भाषाएं विलुप्त हो गई हैं. 50 साल पहले 1961 की जनगणना के बाद 1652 मातृभाषाओं का पता चला था. उसके बाद ऐसी कोई लिस्ट नहीं बनी.

उस वक़्त माना गया था कि 1652 नामों में से क़रीब 1100 मातृभाषाएं थीं, क्योंकि कई बार लोग ग़लत सूचनाएं दे देते थे.

वडोदरा के भाषा शोध और प्रकाशन केंद्र के सर्वे के मुताबिक यह बात सामने आई है.

1971 में केवल 108 भाषाओं की सूची ही सामने आई थी क्योंकि सरकारी नीतियों के हिसाब से किसी भाषा को सूची में शामिल करने के लिए उसे बोलने वालों की तादाद कम से कम 10 हज़ार होनी चाहिए. यह भारत सरकार ने कटऑफ़ प्वाइंट स्वीकारा था.

इसलिए इस बार भाषाओं के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए हमने 1961 की सूची को आधार बनाया.


गणेश डेवी के मुताबिक भारत की 250 भाषाएं विलुप्त हो गई हैं
जब हमने 'पीपुल लिंगुइस्टिक सर्वे' किया तब हमें 1100 में से सिर्फ़ 780 भाषाएं ही देखने को मिलीं. शायद हमसे 50-60-100 भाषाएं रह गईं हों क्योंकि भारत एक बड़ा देश है और यहां 28 राज्य हैं. हमारे पास इतनी ताक़त नहीं थी कि हम पूरे देश को कवर कर सकें. हमारे पास सिर्फ़ तीन हज़ार लोग ही थे और हमने चार साल तक काम किया . इस काम के लिए बहुत से लोग चाहिए थे.

हम यह मान भी लें कि हमें 850 भाषाएं मिल गईं हैं तब भी 1100 में से 250 भाषाओं के विलुप्त होने का अनुमान है.

bindujain
11-08-2013, 09:50 AM
'दो तरह की भाषाएं हुई लुप्त'


इसकी दो वजहें हैं और भारत में दो प्रकार की भाषाएं लुप्त हुईं हैं.


एक तो तटीय इलाक़ों के लोग 'सी फ़ार्मिंग' की तकनीक में बदलाव होने से शहरों की तरफ़ चले गए. उनकी भाषाएं ज़्यादा विलुप्त हुईं. दूसरे जो डीनोटिफ़ाइड कैटेगरी है, बंजारा समुदाय के लोग, जिन्हें एक समय अपराधी माना जाता था. वे अब शहरों में जाकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे 190 समुदाय हैं, जिनकी भाषाएं बड़े पैमाने पर लुप्त हो गईं हैं.


हर भाषा में पर्यावरण से जुड़ा एक ज्ञान जुड़ा होता है. जब एक भाषा चली जाती है तो उसे बोलने वाले पूरे समूह का ज्ञान लुप्त हो जाता है. जो एक बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि भाषा ही एक माध्यम है जिससे लोग अपनी सामूहिक स्मृति और ज्ञान को जीवित रखते हैं.

bindujain
11-08-2013, 09:51 AM
भाषा आर्थिक पूंजी भी है'


भाषाओं का इतिहास तो 70 हज़ार साल पुराना है जबकि भाषाएं लिखने का इतिहास सिर्फ़ चार हज़ार साल पुराना ही है. इसलिए ऐसी भाषाओं के लिए यह संस्कृति का ह्रास है.

ख़ासकर जो भाषाएं लिखी ही नहीं गईं और जब वो नष्ट होती हैं, तो यह बहुत बड़ा नुकसान होता है. यह सांस्कृतिक नुकसान तो है ही, साथ ही आर्थिक नुकसान भी है. भाषा आर्थिक पूंजी होती है क्योंकि आज की सभी तकनीक भाषा पर आधारित तकनीक हैं.

चाहे पहले की रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान या इंजीनियरिंग से जुड़ी तकनीक हो या आज के दौर का यूनिवर्सल अनुवाद, मोबाइल तकनीक सभी भाषा से जुड़ी हैं. ऐसे में भाषाओं का लुप्त होना एक आर्थिक नुकसान है

bindujain
11-08-2013, 09:52 AM
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2012/06/06/120606080623_farm_304.jpg
सी फ़ार्मिंग' की तकनीक में बदलाव आया और तटीय इलाक़ों के लोग शहरों में चले गए. इसी के साथ उनकी भाषाओं का पतन हो गया.

bindujain
11-08-2013, 09:53 AM
शहर में हो भाषाओं के लिए जगह'


भाषा बचाने का मतलब है कि भाषा बोलने वाले समुदाय को बचाना. ऐसे समुदायों के लिए जो नए विकास के विचार से पीड़ित हैं, उनके लिए एक माइक्रोप्लानिंग की ज़रूरत है.


हर समुदाय चाहे वह सागर तटीय हो, घुमंतू समुदाय हो, पहाड़ी इलाक़ों, मैदानी और शहरी सभी समुदायों के लोगों के लिए अलग योजना की ज़रूरत है.


बहुत से लोग शहरीकरण को भाषाओं के लुप्त होने का कारण मानते हैं, लेकिन मेरे हिसाब से शहरीकरण भाषाओं के लिए खराब नहीं है. शहरों में इन भाषाओं की अपनी एक जगह होनी चाहिए. बड़े शहरों का भी बहुभाषी होकर उभरना ज़रूरी है.

bindujain
11-08-2013, 09:54 AM
'सभी भाषाओं को मिले सुरक्षा'

जिसकी लिपि नहीं हैं उसे बोली कहने का रिवाज़ है. ऐसे में अगर देखें तो अंग्रेज़ी की भी लिपि नहीं है वह रोमन इस्तेमाल करती है. किसी भी लिपि का इस्तेमाल दुनिया की किसी भी भाषा के लिए हो सकता है. जो भाषा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में नहीं आई, वह तो तकनीकी इतिहास का हिस्सा है न कि भाषा का अंगभूत अंग. इसलिए मैं इन्हें भाषा ही कहूंगा.

सरकारें न तो भाषा को जन्म दे सकती हैं और न ही भाषा का पालन करा सकती हैं. मगर सरकार की नीतियों से कभी-कभी भाषाएं समय से पहले ही मर सकती हैं. इसलिए सरकार के लिए ज़रूरी है कि वह भाषा को ध्यान में रखकर विकास की माइक्रो प्लानिंग करे.

हमारे देश में राष्ट्रीय स्तर की योजनाएं बनती हैं और राज्यों में इसकी ही छवि देखी जाती है. इसी तरह पूरे देश में भाषा के लिए योजना बनाना ज़रूरी है. मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि 1952 के बाद देश में भाषावार प्रांत बने.

इसीलिए हम मानते हैं कि हर राज्य उस भाषा का राज्य है, चाहे वह तमिलनाडु हो, कर्नाटक हो या कोई और. हमने केवल शेड्यूल में 22 भाषाएं रखी हैं. केवल उन्हें ही सुरक्षा देने के बजाय सभी भाषाओं को बगैर भेदभाव के सुरक्षा देना ज़रूरी है. अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो बाकी सभी भाषाएं मृत्यु के रास्ते पर चली जाएंगीं.

bindujain
11-08-2013, 09:55 AM
'हिंदी को डरने की ज़रूरत नहीं'


दस हज़ार साल पहले लोग खेती की तरफ़ मुड़े उस वक़्त बहुत सी भाषाएं विलुप्त हो गईं. हमारे समय में भी बहुत बड़ा आर्थिक बदलाव देखने में आ रहा है. ऐसे में भाषाओं की दुर्दशा होना स्वाभाविक है. मगर अंग्रेज़ी से हिंदी को डर या हिंदी से अन्य भाषाओं को डर ठीक नहीं है.


पिछले 50 साल में हिंदीभाषी 26 करोड़ से बढ़कर 42 करोड़ हो गए जबकि अंग्रेज़ी बोलने वालों की संख्या 33 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़ हो गई. इस तरह हिंदी की वृद्धि दर अंग्रेज़ी से ज़्यादा है.


मेरे हिसाब से हिंदी को डरने की ज़रूरत नही क्योंकि हिंदी दुनिया की भाषाओं के मामले में चीनी और अंग्रेज़ी के बाद सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है. वह स्पेनिश से आगे निकल गई है. मगर छोटी भाषाओं को बहुत ख़तरा है

bindujain
11-08-2013, 09:57 AM
बिहार मिड डे मील: नौ दिन चले अढ़ाई कोस

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/09/130809124805_bihar_mid_day_meal_angauta_village_62 4x351_prashantravi.jpg

bindujain
11-08-2013, 09:58 AM
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही के गांव में भी स्कूलों की हालत ख़स्ता है.


गाँव में दो स्कूल हैं लेकिन मूलभूत ज़रूरतें किसी की पूरी नहीं, प्राथमिक स्कूल के पास तो इमारत, पीने के पानी जैसी चीज़ें भी नहीं हैं.


खाना बनाने और राशन रखने की व्यवस्था वही है जो धर्मसती गंडामन गांव में थीं.


सरकार के स्थिति सुधारने के क्लिक करें दावों को जवाब धर्मसती गंडामन गांव के नज़दीक का एक गांव देता है- जहां लोगों ने मध्याह्न भोजन परोसने पर स्कूल जलाने की धमकी दी है.

bindujain
11-08-2013, 09:58 AM
बारिश मतलब छुट्टी


बिहार के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही का गांव अंगौता सिवान ज़िले में पड़ता है.


गोपालगंज ज़िले की सीमा से लगे गांव में एक प्राथमिक और एक माध्यमिक स्कूल है.


प्राथमिक स्कूल शाही के घर से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है.


स्कूल में 159 क्लिक करें बच्चों का दाखिला है लेकिन स्कूल के पास न तो इमारत है और न ही किचन.


कक्षाएं खुले में पेड़ के नीचे लगती हैं. बच्चे ज़मीन पर बैठते हैं और छह क्लिक करें शिक्षकों के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां हैं

bindujain
11-08-2013, 09:58 AM
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/09/130809130338_bihar_mid_day_meal_angauta_village5_6 24x351_prashantravi.jpg

bindujain
11-08-2013, 09:59 AM
पढ़ाई बिना ब्लैकबोर्ड के होती है हालांकि मुख्य अध्यापिका नीतू कुमारी कहती हैं, “हमारे पास ब्लैकबोर्ड हैं लेकिन वह किसी के घर रखे हुए हैं.”

स्कूल का किचन स्कूल के पास ही सिंचाई विभाग के एक खाली ट्यूबवेल के कक्ष में है.

स्कूल के पास पीने के पानी का इंतज़ाम तक नहीं है. पीने के पानी के लिए पास ही में पीर बाबा की मज़ार में लगे हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है.

खाना खाने के लिए बच्चों को बर्तन अपने घर से लाने पड़ते हैं.

क्योंकि पानी से बचने का कोई इंतज़ाम नहीं है इसलिए बारिश के दिन स्कूल बंद रहता है.

स्कूल में खाना बनाने वाली दो महिलाएं हैं चंद्रवती देवी और शिव दुलारी.

सफाई और स्वच्छता के सवालों पर मौन रहती हैं या गर्दन हिलाकर हां-ना में जवाब देती हैं.

गंडामन वाला हादसा उन्होंने सुना है और खाना बनाते वक्त सावधानी बरतने के सवाल का जवाब हां में देते वक्त वो प्रधान अध्यापिका का चेहरा देखती हैं

bindujain
11-08-2013, 09:59 AM
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/09/130809124947_bihar_mid_day_meal_angauta_village2_6 24x351_prashantravi.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:00 AM
मुख्य अध्यापिका और एक शिक्षक प्रवीण कुमार राय दावा करते हैं कि खाना बनाते वक्त पूरी सावधानी बरती जाती है.

शिक्षक कहते हैं, “बच्चों को खाना परोसने से पहले हम खुद चख कर देखते हैं.”

इसके साथ ही वह सवाल पूछते हैं, “इन छोटे-छोटे बच्चों की ज़िंदगी के साथ कौन खेलना चाहेगा.”

खाने का कच्चा सामान गांव में स्थित चंदेश्वर शाह की दुकान से ख़रीदा जाता है और इसे मुख्य अध्यापिका नीतू कुमारी के घर पर रखा जाता है.

यह पूछने पर कि क्या उन्हें गंडामन जैसे किसी हादसे का डर नहीं लगता?

नीतू कहती हैं, “और चारा ही क्या है? हमारे पास स्कूल की इमारत नहीं है और खाने का सामान खुले में नहीं छोड़ा जा सकता.”

स्कूल में कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है और नज़दीकी पुलिस स्टेशन यहां से 13 किलोमीटर दूर नौतन में है.

स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी कहते हैं कि गंडामन हादसे के बाद से उनकी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया है.

राय कहते हैं, “कुछ दिन तक कुछ बच्चों ने खाना खाने से इनकार कर दिया था लेकिन फिर शुरू कर दिया

bindujain
11-08-2013, 10:01 AM
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/09/130809125546_bihar_mid_day_meal_angauta_village4_6 24x351_prashantravi.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:01 AM
हालांकि शिक्षक स्वीकार करते हैं कि उस हादसे के बाद स्कूल का सारा ध्यान पढ़ाई के बजाय क्लिक करें मध्याह्न भोजन पर केंद्रित हो गया है.

नीतू कहती हैं, “आप खुद ही देख सकते हैं कि पिछले छह साल से स्कूल के नाम पर क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं और वह भी शिक्षा मंत्री के अपने गांव में.”

भगवान ही मालिक

गंडामन हादसे के बाद राज्य सरकार ने सभी प्राथमिक क्लिक करें स्कूलों को माध्यमिक स्कूलों में मिलाने का ऐलान किया था.

लेकिन मुख्य अध्यापिका कहती हैं, “हम इस फ़ैसले से ख़ुश नहीं हैं, न ही बच्चे वहां जाना चाहते हैं.”

माध्यमिक स्कूल शिक्षा मंत्री के बड़े घर के ठीक बाहर है. स्कूल की अपनी इमारत है लेकिन रसोई नहीं.

स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश मिश्रा कहते हैं, “स्कूल के पास जो भी ज़मीन थी उसमें कक्षाएं बन गईं. अब न खेल का मैदान है न किचन की जगह.”

स्कूल के पास किसी और की ज़मीन पर मध्याह्न भोजन बनाया और खिलाया जाता है

bindujain
11-08-2013, 10:01 AM
http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/09/130809125248_bihar_mid_day_meal_angauta_village3_6 24x351_prashantravi.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:02 AM
मिश्रा कहते हैं, “किचन के छप्पर और खाने की अन्य ज़रूरतों की राशि भी हर साल वापस चली जाती है.”

हालांकि वह कहते हैं कि खाना बनाते हुए ख़ास ऐहतियात बरती जाती हैं लेकिन फिर बुदबुदाते हैं, “भगवान ही मालिक है.”

“जला देंगे स्कूल”

16 जुलाई को मध्याह्न भोजन हादसा जिस मसरख ब्लॉक में हुआ था वहां ज़्यादातर स्कूलों में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने मध्याह्न भोजन बंद करवा दिया है.

धर्मसती गंडामन गांव के नज़दीक रतनकोठी गांव में एक गांववासी कहते हैं, “हम उन्हें स्कूल में खाना नहीं परोसने देंगे, यह हमारे बच्चों को मार देता है.”

वह आगे कहते हैं, “अगर उन्होंने स्कूल में खाना परोसा तो हम स्कूल को जलाकर ख़ाक कर देंगे

bindujain
11-08-2013, 10:03 AM
मैं सभी आरोपों का सामना करूंगा: शाहरुख़

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/08/10/130810130651_shahrukh_khan_624x351_afp.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:04 AM
मुंबई की एक स्थानीय अदालत में अपने ख़िलाफ़ शिक़ायत होने के बाद अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने कहा कि वो सारे आरोपों का खुलकर सामना करेंगे.

दरअसल शाहरुख़ ख़ान और उनकी पत्नी के गौरी ख़ान के ख़िलाफ़ उनके नवजात शिशु के लिंग निर्धारण संबंधी एक नई शिक़ायत दर्ज कराई गई है.

हाल ही में शाहरुख़ और उनकी पत्नी गौरी को सरोगेसी के ज़रिए पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई थी.

शिक़ायत के मुताबिक़, शाहरुख़ और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ जून महीने में भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका में बच्चे के जन्म से पहले ही उसके क्लिक करें लिंग निर्धारण के आरोप लगाए गए थे लेकिन संबंधित अधिकारी शाहरुख़ के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में नाकाम रहे.

"मैं सारी शिक़ायतों का सामना करूंगा. हमारी वकीलों की टीम इनसे निपटने में सक्षम है. इस प्यारे बच्चे ने हमें बेहद ख़ुशियां दी हैं. हम उन्हीं ख़ुशियों से इन सब नकारात्मक बातों को ढंकने की कोशिश करेंगे."


शाहरुख़ ख़ान ने ईद के जश्न पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं अब इस मामले पर क्या कहूं. मैं सारी शिक़ायतों का सामना करूंगा. हमारी वकीलों की टीम इनसे निपटने में सक्षम है. इस प्यारे बच्चे ने हमें बेहद ख़ुशियां दी हैं. हम उन्हीं ख़ुशियों से इन सब नकारात्मक बातों को ढकने की कोशिश करेंगे."

शाहरुख़ ख़ान और गौरी की ये तीसरी संतान हैं. उनका एक बेटा, आर्यन और बेटी सुहाना पहले से ही हैं.

bindujain
11-08-2013, 10:05 AM
ईद का जश्न


शाहरुख़ ख़ान ने ईद का जश्न अपने पूरे परिवार और मीडिया के साथ मनाया.
शाहरुख़ ख़ान ने क्लिक करें ईद का जश्न अपने पूरे परिवार और मीडिया के साथ मनाया.

इस मौके पर उनके दोनों बड़े बच्चे, पत्नी और बहन भी मौजूद रहे.

शाहरुख़ ख़ान कहा, "मेरे बच्चे बड़े शर्मीले हैं. मैंने उन्हें बहुत मुश्किल से आप लोगों से मिलने के लिए मनाया. हो सकता है वो इसके लिए मुझ पर ग़ुस्सा करें. लेकिन मुझे लगता है कि वक़्त आ गया है जब वो आप लोगों से मिलें. हलो कहें."

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म क्लिक करें 'चेन्नई एक्सप्रेस' ईद के दिन नौ अगस्त को पूरे भारत में रिलीज़ हुई.

इसे समीक्षकों से कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ पहले दिन इसने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई की

bindujain
11-08-2013, 10:11 AM
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधू हारीं, मिला कांस्य पदक

http://images.jagran.com/images/10_08_2013-10sindhu.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:11 AM
ग्वांग्झू। उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां थाइलैंड की चौथी वरीयता रातचानोक इंतानोन के हाथों शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दुनिया की 12वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी को 36 मिनट चले एकतरफा मुकाबले में तीसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सीधे गेमों में 10-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। उनकी हार के साथ इस प्रतियोगिता में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया।

भारत ने विश्व चैंपियनशिप में कुल तीसरी बार और लगातार दूसरी बार पदक हासिल किया है। सबसे पहले भारत के लिए 1983 में कोपेनहेगन में प्रकाश पादुकोण ने पुरुष सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था, जबकि 2011 में लंदन में हुई पिछली विश्व चैंपियनशिप में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की अनुभवी जोड़ी ने भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया था।

एक दिन पहले ही विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित करने वाली पहली भारतीय महिला सिंगल्स खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने वाली सिंधू शनिवार को बिल्कुल भी लय में नहीं दिखीं। उन्हें कोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे उनके कई शॉट बाहर गए। उन्होंने कई शॉट नेट पर भी मारे जबकि रैली में भी वह थाइलैंड की खिलाड़ी को टक्कर नहीं दे पाईं। थाइ खिलाड़ी के स्मैश भी काफी दमदार थे जिसका अंदाजा इस बात से लग सकता है कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के सात के मुकाबले 21 स्मैश विनर लगाए। इंतानोन ने 18 नेट विनर भी लगाए, जबकि भारतीय खिलाड़ी के नाम 14 नेट विनर रहे।

दोनों खिलाड़ियों ने पहले गेम में सतर्क शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे थाइ खिलाड़ी हावी हो गई। इंतानोन ने शुरुआत में 6-4 की बढ़त बनाई और फिर लगातार पांच अंक जीतकर अपनी बढ़त को 11-4 तक पहुंचा दिया। उन्होंने इस बढ़त को 17-7 किया और फिर 20-10 के स्कोर पर जब सिंधू ने शॉट कोर्ट के बाहर मारा तो थाइ खिलाड़ी ने सिर्फ 13 मिनट में पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में इंतानोन पूरी तरह से हावी रहीं। थाइ खिलाड़ी ने लगातार सात अंक के साथ शुरू में ही 7-0 की मजबूत बढ़त बना ली। इंतानोन ने इस बढ़त को बाकी गेम में भी बरकरार रखते हुए स्कोर 18-12 तक पहुंचाया। सिंधू ने इसके बाद लगातार दो शॉट बाहर मारकर 20-12 के स्कोर पर थाइ खिलाड़ी को आठ मैच प्वाइंट दिए। थाइ खिलाड़ी ने एक मैच प्वाइंट गंवाया, लेकिन इसके बाद सिंधू के बायीं ओर दमदार स्मैश लगाते हुए गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

इंतोनान फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय चीन की ली जुरेई से भिड़ेंगी, जिन्होंने एक अन्य एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की 13वीं वरीय युन जू बेई को सिर्फ 31 मिनट में 21-5, 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

bindujain
11-08-2013, 10:12 AM
ताजा है वह लम्हा, एक साल पहले जब योगेश्वर ने रचा था इतिहास

http://images.jagran.com/images/11_08_2013-Yogeshwar12.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:13 AM
नई दिल्ली। योगेश्वर दत्त..यह वह नाम है जिसने एक साल पहले लंदन में एक ऐसी कामयाबी हासिल की थी जिसे अब भारत कभी नहीं भुला पाएगा। 11 अगस्त, 2012 को लंदन के एक्सेल एक्सबीशन सेंटर पर योगेश्वर ने जल्दी-जल्दी खेले गए तीन रेपचेज राउंड्स में प्योरटो रीको, इरान और और नॉर्थ कोरिया के शानदार पहलवानों को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था और इतिहास रचा था।

8 साल की उम्र में कुश्ती को अपना सपना बनाकर इसके लिए जी जान से मेहनत करते हुए योगेश्वर ने एक ऐसी नींव खड़ी की जिसकी मजबूती और असर 2012 के लंदन ओलंपिक में दिखाई दे गया। फैंस को उम्मीद तो थी कि भारत का कुश्ती में अच्छा प्रदर्शन रहेगा लेकिन सुशील और योगेश्वर के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया था। जब बीजिंग ओलंपिक में सुशील ने कांस्य जीतकर पहली बार भारत को इस खेल में एक ओलंपिक पदक दिलाया था तब किसी को नहीं अंदाजा था कि अगले ही ओलंपिक में सुशील सिल्वर जीतेंगे जबकि उनको देखकर आगे बढ़ने वाले योगेश्वर कांस्य पर कब्जा कर लेंगे।

वह शाम और रात भारतीय फैंस के लिए बड़ी भारी रही थी। क्रिकेट का दीवाना एक देश टकटकी लगाए देर तक टीवी के सामने बैठा था। कुछ ऐसे थे जिन्हें इस खेल के बारे में थोड़ी जानकारी थी और कुछ ऐसे जिन्हें सिर्फ इतना अंदाजा था कि भारत का एक पहलवान कांस्य पदक के लिए लगातार तीन मुकाबले लड़ने वाला है और सभी फैंस को सिर्फ और सिर्फ मेडल की चाह थी। दूर बैठे शायद योगेश्वर को भी इस बात का अंदाजा हो गया था कि उनके चाहने वाले करोड़ों भारतीय उन्हें देख रहे होंगे और यह लम्हा उनके जीवन को बदल सकता है..हुआ भी ठीक वैसा ही। प्री-क्वॉर्टर फाइनल में रूस के बेसिक कुडोकोव के सामने पस्त होने के बाद वह स्वर्ण और रजत पदक से तो चूक गए लेकिन उन्हें ब्रॉन्ज के लिए खेलने का मौका मिला। ब्रॉन्ज के लिए आपको रेपचेज राउंड में तीन लगातार मुकाबले खेलने होते हैं और यहां होती है आपकी हिम्मत, ताकत और संयम की असली परीक्षा। योगेश्वर ने पहले प्योरटो रीको के फ्रैंकलिन गोमेज को 1-0, 1-0 से मात दी, उसके बाद दूसरे रेपचेज में इरान के मसोद इस्माइलपोर को शुरुआत में पीछे होने के बावजूद 0-3, 3-2, 4-0 से हराकर सबको हैरत में डाल दिया और कांस्य के लिए अंतिम राउंड में उत्तरी कोरिया के मजबूत दावेदार पहलवान री जोंग-म्योंग को भी पिछड़ने के बावजूद और पिछले मुकाबलों में चोटिल होने के बावजूद 0-1, 1-0, 6-0 से कड़ी टक्कर में जीत हासिल की और इतिहास रच दिया। उम्मीद है कि भारत के लिए ऐसा ही सुनहरा पल दोबारा आए और अगली बार रियो ओलंपिक में भारत का यह शेर अपने पदक के रंग को बदलने में सफल रहे

bindujain
11-08-2013, 10:15 AM
अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गट्टा ने सिंधू को सराहा

http://images.jagran.com/images/10_08_2013-10bad.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:15 AM
नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधू के कांस्य पदक जीतने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने उन्हें शनिवार को बधाई दी। पोनप्पा ने सिंधू के इस प्रदर्शन को सराहते हुए कहा है कि पदक विजयी इस प्रदर्शन से अन्य भारतीय खिलाड़ियों के भयमुक्त होकर खेलने की प्रेरणा मिलेगी। पोन्नपा ने कहा कि वास्तव में ंिसधू ने बेहतरीन खेल दिखाया। वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है जिन्होंने महिला सिंगल्स मुकाबले में कांस्य पदक जीता है। इस जीत से अन्य भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊंचा होगा। उन्होंने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली खिलाड़ी को बिना डर के यह जीत हांसिल की है। वहीं ज्वाला गुंट्टा ने ट्वीट करते हुए कांस्य पदक जीतने की बधाई दी है। ट्वीट में ज्वाला ने कहा सिंधू का यह कठिन प्रयास था. फिर भी कोई बात नहीं तुम रॉक स्टार हो. पहले कास्य पदक के लिए आपको ढेर सारी बधाई। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधू को थाइलैंड की खिलाड़ी रचनोक इनतानोन से हार का सामना करना पड़ा। इसके चलते वह स्वर्ण पदक से चूक गई। बता दें कि विश्व बैडमिंटन 2011 के महिला डबल्स में भारत की अश्विी पोनप्पा और ज्वाला गुंट्टा युगल जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था। इससे पहले पुरुष सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने कांस्य पदक पर जीता था

bindujain
11-08-2013, 10:18 AM
टीवी अभिनेत्री सारा खान की कार पलटी, कोई हताहत नहीं

http://drop.ndtv.com/khabar/images/71376128882_sarakhan295.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:18 AM
मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री सारा खान की कार सड़क के एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओशीवाड़ा में यह दुर्घटना तब हुई, जब सारा शनिवार तड़के तीन बजे के आस-पास अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन की एक दावत से लौट रहीं थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सारा के चार दोस्तों में से एक कार चला रहा था। कथित तौर पर जब वे ओशिवाड़ा के मेगा-मॉल के पास पहुंचे, तो कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार सारा और अन्य लोगों को मामूली खरोंचें आईं।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार चालक और कार में सवार अन्य लोग नशे में थे या नहीं। 24-वर्षीय सारा खान 'बिदाई', 'राम मिलाई जोड़ी' और 'जुनून' जैसे धारावाहिकों में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। सारा 2010 में रिएलिटी कार्यक्रम 'बिगबॉस' के सीजन चार में भी नजर आईं थीं।

bindujain
11-08-2013, 10:19 AM
शाहरुख के जन्नत में 'चेन्नई एक्सप्रेस' का जश्न

http://static.ibnlive.in.com/pix/labs/sitepix/08_2013/11-aug-chennai.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:19 AM
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बीती रात अपने घर मन्नत में एक शानदार पार्टी दी। अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के शानदार आगाज की खुशी में हुई इस पार्टी में इंडस्ट्री के तमाम बड़े लोगों ने शिरकत की, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर और राजकुमार संतोषी समेत बॉलीवुड से जुड़े कई दिग्गज मन्नत पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने बाकायदा ट्विट करके पार्टी में शामिल होने की खबर दी।
हम आपको बता दें की शुक्रवार को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन में रिकॉर्ड कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। ईद के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख खान की इस फिल्म को अब तक उनकी सबसे अच्छी शुरूआत करने वाली फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म ने सलमान खान की 'एक था टाइगर' को भी पीछे छोड़ दिया। एक था टाइगर फिल्म को पहले दिन 31करोड़ 25 लाख रुपये की ओपनिंग मिली थी। एक था टाइगर को अब तक हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म माना जाता था। पहले दिन के कलेक्शन के अलावा इस फिल्म को पेड प्रिव्यू में भी जबर्दस्त रिस्पॉस मिला है। इस फिल्म ने गुरुवार की शाम हुए पेड प्रिव्यू शो में 6 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए, प्रिव्यू में इतना कलेक्शन करने वाली चेन्नई एक्सप्रेस पहली फिल्म बन गई। इसके पहले यह रिकॉर्ड 3 इडियट्स के नाम दर्ज था। 3 इडियट्स ने करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपये पेड प्रिव्यू से कमाए थे।

bindujain
11-08-2013, 10:20 AM
सुपरवुमन का किरदार आसान नहीं रहा : कंगना

http://www.livehindustan.com/uploadimage/filephotos/year_2013/month_08/day_10/krrish-3~10~08~2013~1376133118_storyimage.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:21 AM
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म 'कृष 3' में उनके लिए सुपरवुमन का किरदार निभाना आसान नहीं रहा।

कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म 'कृष 3' में अपने किरदार की चर्चा करते हुए कहा कि इस फिल्म में मैंने सुपरवुमेन का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि यह किरदार मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। इस तरह का किरदार शायद ही किसी ने निभाया है। सुपवुमन दिखने के लिए मैंने काफी मेहनत की है।

बताया जाता है कि कंगना ने इस फिल्म में मशहूर डिज़ाइनर गेविन मिगल का बनाया हुआ सूट पहना है। इस सूट को पहनने के लिए कंगना को दो घंटे लगा करते थे। यह सूट पूरी तरह से लेटेकस रबड़ का बना हुआ था इसलिये इसे पहनकर शूटिंग करने में कंगना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

उल्लेखनीय है कि 'कृष 3' राकेश रोशन निर्मित वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'कोई मिल गया' का तीसरा संस्करण है। इसका दूसरा संस्करण 'कृष' 2006 में बनाया गया था। 'कृष 3' में रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय, और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका है। 'कृष 3' चार नवंबर को प्रदर्शित होगी

bindujain
11-08-2013, 10:22 AM
चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन ही तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

http://images.jagran.com/images/10_08_2013-chennai.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:22 AM
नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने फिल्म से पहले और फिल्म के एक पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

'चेन्नई एक्सप्रेस' की गाड़ी इतनी तेज भागी की '3 इडियट्स', 'एक था टाइगर', 'भाग मिल्खा भाग' इन सभी को पीछे छोड़ दिया। शुक्रवार को चेन्नई एक्सप्रेस ने 33.12 करोड़ रुपये कमाए। ये आंकड़ां आज तक किसी और फिल्म ने नहीं छुआ। इससे पहले सलमान खान की 'एक था टाइगर' ने पहले दिन 32.93 करोड़ रुपये कमाए थे।

गौरतलब है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने रिलीज होने से पहले ही एक रिकॉर्ड बना डाला था। 'चेन्नई एक्सप्रेस' पेड प्रीव्यू से बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। गुरुवार को किए गए पेड प्रीव्यू में इस फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये कमाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' के नाम था, जिसने पेड प्रीव्यू से 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे।

भारत ही नहीं, विदेशों में भी 'चेन्नई एक्सप्रेस' का पेड प्रीव्यू फिल्म के लिए बढि़या कलेक्शन लेकर आया। ब्रिटेन में पेड प्रीव्यू के लिए सिर्फ रात का शो रखा गया था और वहां 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 1.42 लाख यूरो कमाकर 'माई नेम इज खान', 'कभी अलविदा न कहना', '3 इडियट्स' और 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी फिल्म ने पेड प्रीव्यू से अच्छी कमाई की।

वैसे पेड प्रीव्यू की बढि़या कलेक्शन फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं देती। रितिक रोशन की 'काइट्स' इसका बढि़या उदाहरण है, जिसने पेड प्रीव्यू से 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन बाद में फिल्म नहीं चली।

bindujain
11-08-2013, 10:24 AM
प्रभुदेवा के साथ काम करेंगी श्रीदेवी

http://www.livehindustan.com/uploadimage/filephotos/year_2013/month_08/day_11/Sridevi~11~08~2013~1376197587_storyimage.jpg

bindujain
11-08-2013, 10:26 AM
अभिनेत्री श्रीदेवी इन दिनों एक फिल्म की कहानी पढ़ने में व्यस्त हैं। यदि उन्हें फिल्म पसंद आती है, तो वह निर्देशक-कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ काम करेंगी।


एक कार्यक्रम के दौरान श्रीदेवी से यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रभुदेवा के साथ फिल्म में काम कर रही हैं, उन्होंने कहा कि इस समय मैं कई सारी फिल्मों की कहानियां सुन रही हूं। प्रभुदेवा हमेशा से मेरे पसंदीदा नर्तक, अभिनेता और कोरियोग्राफर रहे हैं। यदि मौका मिला तो मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगी।


श्रीदेवी ने 15 सालों के लंबे अंतराल के बाद पिछले साल फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से फिल्मों में वापसी की। लेकिन अब तक उनकी अगली किसी फिल्म में काम करने की खबर नहीं आई है।


श्रीदेवी ने प्रभुदेवा के साथ इस साल इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडेमी (आईफा) अवॉर्ड्स में परफॉर्म किया था

Dr.Shree Vijay
12-08-2013, 08:57 PM
मजेदार बेहतरीन सूत्र..........................

bindujain
22-08-2013, 08:58 PM
अभी भी दिल्ली में 70 रुपये किलो बिक रहा है प्याज

http://www.samaylive.com/pics/article/onion-256__157443277.jpg
राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजारों में प्याज अभी भी 70 रुपये किलो के भाव बिक रहा है हालांकि, सरकार ने प्याज कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है.
व्यापारियों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से पिछले कुछ दिनों के दौरान आपूर्ति कम रही है जिसकी वजह से प्याज के थोक दाम ऊंचे बने हुए हैं. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्याज 55 से 70 रुपये किलो के भाव बिक रहा है.

अलग-अलग इलाकों के हिसाब से प्याज का दाम भी भिन्न है.

संगठित क्षेत्र की रिटेलर मदर डेयरी गुणवत्ता के हिसाब से तीन कीमतों 40 रुपये, 47 रुपये और 49 रुपये किलो पर प्याज बेच रही है.
वहीं नाफेड द्वारा प्याज की बिक्री अपने पांच आउटलेटों और मोबाइल वैन के जरिये 40 रुपये किलोग्राम पर की जा रही है.

आजादपुर मंडी में प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बुद्धिराजा ने कहा कि मंडी में प्याज का दाम 45 से 50 रुपये किलो चल रहा है. प्याज की आपूर्ति सीमित रही है.

गुरुवार को मंडी में सिर्फ 7,000 क्विंटल प्याज आया, जबकि सामान्य तौर पर प्रतिदिन 12,000 क्विंटल प्याज आता है.

bindujain
22-08-2013, 09:01 PM
सेंसेक्स 407 अंक उछलकर 18 हजार के ऊपर बंद हुआ

http://www.samaylive.com/pics/article/sensex-256__1739473608.jpg
रुपए में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेज गिरावट का दौर आज खत्म हुआ और बाजार में जोरदार उछाल दर्ज किया गया.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 407 अंक उछलकर पुन: 18,000 के ऊपर बंद हुआ.

चीन में विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा यूरोपीय बाजारों के बेहतर समाचारों से निवेशकों में नया भरोसा जगा प्रमुख कपंनियों के शेयरों में लिवाली का रख सकारात्मक हो उठा. करीब दो महीने में किसी एक दिन में शेयरों यह सबसे बड़ी तेजी है.

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय गिरकर 17,759.59 अंक तक चला गया था लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी तथा कल के बंद के मुकाबले 407.03 अंक या 2.27 प्रतिशत की मजबूत बढ़त के साथ यह 18,312.94 अंक पर बंद हुआ.

गुरुवार की बढ़त से निवेशक की संपपित्त 1.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. इससे पहले, पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,400 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी थी.

bindujain
22-08-2013, 09:03 PM
अफगानिस्तान से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
http://www.samaylive.com/pics/article/Unmukt-256__1207660862.jpg
भारत एसीसी इमर्जिंग टीम कप अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के हाथों अप्रत्याशित हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच गया.
जीत के लिये 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर सिर्फ 156 रन ही बना सकी. नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना उसके लिये नुकसानदेह रहा.

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (51) और अंकित बावने (39) ही कुछ देर टिककर खेल सके. उन्मुक्त चंद (10), अशोक मेनारिया (5) और बाबा अपराजित (2) सस्ते में आउट हो गए. भारतीय मध्यक्रम अफगानिस्तान की अनुशासित गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके.

पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर है और शुक्रवार को सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात से खेलेगा. अमीरात ने गुरुवार को बांग्लादेश को हराया.

भारत पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करने के बावजूद अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है जबकि भारत और पाकिस्तान बेहतर रन औसत के आधार पर नाकआउट चरण में पहुंच गए.

भारत का रनरेट प्लस .440 है जबकि पाकिस्तान का प्लस .425 है. पाकिस्तान ग्रुप बी में श्रीलंका से खेलेगा.

गुरुवार को ग्रुप ए के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को सात विकेट पर 184 रन पर रोक दिया.

बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 33 रन देकर दो विकेट लिये जबकि बाबा अपराजित ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाये.

अफगानिस्तान के लिये सामीउल्लाह शेनवारी ने 44 गेंद में 43 रन बनाये. मोहम्मद शहजाद ने 87 गेंद में 38 रन की पारी खेली.

भारत की शुरूआत धीमी रही. उन्मुक्त और राहुल ने तीन रन प्रति ओवर की दर से रन बनाये. उन्मुक्त को हम्जा होतक ने आउट किया.

अपराजित रन आउट हो गया जबकि मेनारिया भी लंबी पारी नहीं खेल सका. राहुल अर्धशतक जमाने के बाद पवेलियन लौट गया.

भारत को आखिरी 10 ओवर में 74 रन चाहिये थे लेकिन बावने और पुछल्ले बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके. अफगानिस्तान के लिये मोहम्मद नबी ने तीन विकेट लिये.

bindujain
22-08-2013, 09:03 PM
कोहली आईसीसी टी20 रैंकिंग में संयुक्त छठे स्थान पर
http://www.samaylive.com/pics/article/virat-256__2012286605.jpg
युवा बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को दुबई में जारी आईसीसी ट्वेंटी20 रैंकिंग में संयुक्त छठे नंबर से भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं.
वहीं गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं हैं.

सुरेश रैना आठवें स्थान से शीर्ष 10 में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं और युवराज सिंह उनके करीब 16वें नंबर पर हैं.

आफ स्पिनर आर अश्विन गेंदबाजों की सूची में में 16वें स्थान पर काबिज शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं.

पाकिस्तान 23 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगा जिसमें उनका लक्ष्य शीर्ष रैंकिंग पर काबिज श्रीलंका से अंतर कम करना होगा.

दो मैचों की श्रृंखला हरारे से शुरू होगी और इसका दूसरा मैच 24 अगस्त को खेला जायेगा.

मौजूदा रैंकिंग में 124 रेटिंग अंक से दूसरे स्थान पर काबिज मोहम्मद हाफिज की टीम अगर दोनों मैच जीत जाती है तो वह एक रेटिंग अंक हासिल करेगी और उसके 125 रेटिंग अंक हो जायेंगे, जिससे शीर्ष स्थान पर काबिज श्रीलंका (128) से उसका अंतर तीन स्थान कम हो जायेगा.

जिम्बाब्वे के पास भी एक पायदान ऊपर पहुंचने का मौका है, अगर टीम श्रृंखला के दोनों मैच जीत लेती है तो वह एक पायदान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच जायेगी. जिम्बाब्वे अभी 48 रेटिंग अंक से 12वें स्थान पर है और वह दोनों मैचों को जीतकर 16 रेटिंग अंक हासिल कर 64 रेटिंग अंक से 11वें स्थान पर पहुंच जायेगी.

bindujain
22-08-2013, 09:04 PM
धूम 3 के सेटेलाइट राइट्स 75 करोड़ में!


http://www.samaylive.com/pics/article/dhoom-3__991690945.jpg


आमिर खान की आने वाली फिल्म धूम 3 ने रिलीज होने के पहले ही धूम मचाना शुरू कर दिया है.
बताया जाता है कि यश राज बैनर तले बनी और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित धूम 3 को टेलीविजन पर दिखाने के लिए फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा को 75 करोड़ रुपए की राशि दी गई है.

यह बॉलीवुड में किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ी राशि है. इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इसके पूर्व शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सेटेलाइट राइट्स 48 करोड़ और सलमान की दबंग 2 के राइटस 45 करोड़ रुपए में बेचे गए

bindujain
22-08-2013, 09:05 PM
सलमान और कैटरीना मिलकर करेंगे ओ तेरी


http://www.samaylive.com/pics/article/kait-with-salman-191__331748528.jpg


बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से अपना जलवा बिखेर सकती है.
सलमान खान अपने बहनोई और जाने माने फिल्मकार अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'ओ तेरी' में एक कैमियो करने जा रहे है. बताया जाता है कि अब इस फिल्म में कैटरीना कैफ से भी कैमियों करने के लिए अप्रोच किया गया है.

अतुल अग्निहोत्री ने इसके पूर्व सलमान को लेकर 'बॉडीगार्ड' बनायी थी जिसमें कैटरीना कैपक ने कैमियो किया था. कैटरीना कैफ की फिल्म 'तीस मार खान' में सलमान खान कैमियों कर चुके है और अब सलमान-कैटरीना 'ओ तेरी' में फिर कैमियों कर सकते है.

अतुल अग्निहोत्री निर्मित 'ओ तेरी' में पुल्कित सम्राट, सारा जेन डियास की मुख्य भूमिका है.

फिल्म का निर्देशन उमेश बिष्ट कर रहे है जो उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग 80 प्रतिशत पूरी हो गयी है. यह फिल्म इसी वर्ष प्रदर्शित हो सकती है

bindujain
22-08-2013, 09:06 PM
‘सत्याग्रह’ का चुनाव से कोई लेना देना नहीं : प्रकाश झा


http://www.samaylive.com/pics/article/satya-191__1193973983.jpg


जाने माने निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘सत्याग्रह’ के रिलीज होने के समय का कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
उनका मकसद लोगों का मनोरंजन करना है और अगर फिल्म कोई सामाजिक बदलाव लाने में सफल होती है तब यह ‘बोनस’ होगा. झा ने कहा, "यह कहना ठीक नहीं है कि उनकी फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव है. चुनाव के समय से फिल्म का कोई लेना देना नहीं है.’’

प्रकाश झा से पूछा गया था कि उनकी फिल्म सत्याग्रह का पटकथा अन्ना हजारे और निर्भया आंदोलन से मिलते जुलते होने की बात कही जा रही है, साथ ही फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

उन्होंने कहा, "बदलाव एक अनवरत एवं स्थायी प्रक्रि या है . फिल्में समाज का आइना होती हैं. हम इन घटनाओं में पात्र ढूंढते है और उसी को उकेरने का प्रयास करते हैं. इस फिल्म को किसी एक विषय से नहीं जोड़ा जा सकता है.’’

झा ने कहा, "इस फिल्म में एक पिता के पुत्र खोने की व्यक्तिगत व्यथा और एक पुत्र के पिता को पाने की चाहत के जद्दोजहद को दिखाया गया है. कैसे यह जद्दोजहद समाज को घर कर लेती है, समाज उससे कैसे जुड़ता है और यह आंदोलन का रूप लेता है. यही कहानी है.’’

उन्होंने कहा कि ‘अंत में सत्य की जीत होती है.. यह बड़ी बात है, इसमें बड़ा दर्शन छिपा है. इस फिल्म में इसे रेखांकित किया गया है.

प्रकाश झा ने कहा, "हिन्दुस्तान में एक बड़ा युवा वर्ग है. सत्याग्रह उनके साथ एक संवाद है, क्योंकि वे अपनी बात कहने के लिए कहीं एक हो जाते हैं. उन्हें किसी नेतृत्व की जरूरत नहीं है.’’

उन्होंने कहा कि मिस, सीरिया, बांग्लादेश आदि देशों में जन आंदोलन इस बात का प्रमाण है. भारत इससे अलग नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी फिल्मों के जरिये सामाजिक आंदोलन का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि फिल्मों का मकसद मनोरंजन होता है, अगर इस दौरान समाज में कोई बदलाव लाने में सफल रहते हैं तो यह बोनस होगा.

फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार के बारे में पूछे जाने पर झा ने कहा, "अमिताभ बच्चन एक सेवानिवृत प्रिंसिपल हैं. छोटा का स्कूल चलाते हैं.

उनकी मुलाकात कुछ लोगों से होती है जिनकी सोच अलग है, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता है. बाद में कुछ तालमेल बैठता है. यहां व्यवस्था से जुड़ी परेशानियों को भी सामने आई हैं. और जब लोगों की बात व्यवस्था में नहीं सुनी जाती है तब आंदोलन होता हैं.’’

उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के दौरान भैय्या (अमिताभ बच्चन) ने कई बार बाबूजी (हरिवंश राय बच्चन) की थिसिस की कुछ पंक्तियों को हमसे साझा किया, "सत्य की आंखों में आंखे डालने के बाद चुप रहना मुश्किल है.’’

झा ने कहा कि हम सत्याग्रह में इसी की तलाश करने का छोटा का प्रयास कर रहे हैं.

bindujain
22-08-2013, 09:07 PM
जेनिफर एनिस्टन को लगता है हवाई यात्रा से डर


http://www.samaylive.com/pics/article/jenifer-aniston----3---191__1824766970.jpg


पूर्व ‘फेंड्स’ स्टार जेनिफर एनिस्टन ने खुलासा किया है कि उन्हें हवाई यात्रा करने में डर लगता है .
कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार 44 वर्षीय अदाकारा जब भी विमान में सवार होती हैं तो वह चिंतित हो उठती हैं और अगर वह शराब पीकर भी इस डर को कम करना चाहती हैं तब भी उनका यह ‘फ्लाइंग फोबिया’ कम नहीं होता.
अदाकारा का कहना है कि विमान में सफर करते समय अपने डर की वजह से वह अपने साथ जान पहचान के लोगों को ले जाना पसंद करती हैं और ऐसा करने से वह सहज महसूस करती हैं .

bindujain
22-08-2013, 09:15 PM
5 जवानों की शहादत: नींद ने ली हमारे पांच जांबाजों की जान?

http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/6802_cheeta.jpg

bindujain
22-08-2013, 09:15 PM
नई दिल्ली. नई दिल्ली. क्या 6 अगस्त को पाकिस्तान से लगे लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हुए हमले में शहीद पांच भारतीय जवान वारदात के समय आराम कर रहे थे? यह सवाल इसलिए खड़ा हो गया है क्योंकि सेना के सूत्रों हवाले से फर्स्टपोस्ट.कॉम ने रिपोर्ट छापी है जिसमें कहा गया है कि हमले के वक्त पांचों जवान आराम कर रहे थे।


दरअसल, इस मामले की जांच कर रहे जांचकर्ता हमले में जान बचाने वाले जवान के बयानों और मौके पर गोलियों के निशान को मद्देनजर रखते हुए इस नतीजे पर पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं ने पाया है कि शहीद हुए पांचों जवानों ने साथी छठे जवान को रखवाली करने को कहकर खुद एक चट्टान की ओट में रात में पेट्रोलिंग के वक्त आराम करने लगे। पाकिस्तान की ओर से हमला तब हुआ जब छठा जवान पेशाब करने चला गया। हालांकि, इस मामले में सेना मुख्यालय कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है।


21 बिहार रेजिमेंट के जवानों की शिफ्ट खत्म होने के बाद 14 मराठा लाइट इनफेंट्री के जवान ड्यूटी के लिए एलओसी के नजदीक पहुंचे। 21 बिहार रेजिमेंट के शंभू शरण राय, विजय कुमार राय, प्रेमनाथ सिंह और रघुनंदन प्रसाद के साथ मराठा लाइट इनफेंट्री के पुंडलिक माने और संभाजी कुटे को पेट्रोलिंग के लिए भेजा गया ताकि नए जवानों को इलाके के बारे में बताया जा सके।

एलओसी से करीब छह किलोमीटर अंदर चीता चौकी से यह टीम एलओसी की तरफ बढ़ने लगी। सूत्रों के मुताबिक देर रात एलओसी से 450 मीटर पहले कुटे को निगरानी की ड्यूटी सौंपकर ये सभी पांचों जवान आराम करने लगे। कुटे के मुताबिक उनकी टीम पर कई ओर से फायरिंग शुरू हो गई। फॉरेंसिक जांच से पता चलता है कि शहीद जवानों को प्वॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई। इन सभी की मौत तकरीबन एक-एक गोली से हुई। इससे पता चलता है कि यह हमला बहुत ही सुनियोजित ढंग से किया गया।

bindujain
22-08-2013, 09:16 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/4162_pakistani.jpg

bindujain
22-08-2013, 09:16 PM
एमपी के लड़के को पाकिस्तान ने जेल में ठूंसा

पाकिस्तान का असंवेदनशील चेहरा एक बार फिर सामने आया है। मध्य प्रदेश का रहने वाला एक भारतीय लड़का सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया जहां उसे गिरफ्तार कर सिंध सूबे के हैदराबाद शहर में मौजूद किशोरों की जेल में ठूंस दिया गया।

खबरों के मुताबिक 15 साल के जितेंदर अर्जुनवार ने अपनी मां से झगड़ा कर गुस्से में दो महीने पहले घर छोड़ दिया था। इसके बाद भटकते-भटकते वह खोखरापार के पास पाकिस्तान की सीमा पर पहुंच गया। वहां लगी कंटीली बाड़ को उसने जानवरों को रोकने के लिए बनी बाड़ समझ लिया और उसके नीचे की जमीन खोदकर उस पार पहुंच गया। रास्ते में जब उसे प्यास लगी तो वह एक जगह पहुंचा जहां रोशनी थी। वहां उसने फौज की वर्दी पहने कुछ लोगों को देखा। उन लोगों ने उसे पानी पिलाया। इसके बाद अर्जुन ने अपनी पहचान बताई। इसके बाद चेता चौक के पास पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खोखरापार के एसएचओ खुर्शीद भट्टी के हवाले से पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने लिखा है कि अर्जुन उर्दू और अंग्रेजी जानता है।

bindujain
22-08-2013, 09:17 PM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/2472_a1.jpg

bindujain
22-08-2013, 09:18 PM
भारत को उकसा रहा पाकिस्तान

सीमा पर सीजफायर को लगातार तोड़ भारत को उकसा रहे पाकिस्तान को अब बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। खबर है कि पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग के जवाब में जब भारतीय जवानों ने गोली चलाई तो उसकी चपेट में आने से पाकिस्तानी कैप्टन की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि कैप्टन की मौत भारतीय सेना द्वारा बिना वजह की गई फायरिंग से हुई है। पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया कि भारत की ओर से बिना उकसावे के हुई गोलीबारी में उसका एक कैप्टन मारा गया, जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। पाकिस्तान ने भारत के उप उच्चायुक्त को बुलाकर एलओसी पर भारतीय रुख पर विरोध भी जताया।

दूसरी ओर, भारतीय सेना ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। सेना के प्रवक्ता कर्नल आरके पालटा ने जानकारी दी है कि बीती रात पाकिस्तान ने दो बार सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान ने पुंछ जिले की चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे। इसके बाद भारतीय फौज ने जवाबी फायरिंग की। कर्नल आरके पालटा के मुताबिक दोनों ओर से हुई गोलीबारी में किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

सैन्य अफसरों ने बुधवार को बताया कि स्कार्दू क्षेत्र के शकमा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया।

bindujain
22-08-2013, 09:18 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/2473_a2.jpg

bindujain
22-08-2013, 09:18 PM
नवाज ने कहा, संयम बरतें


एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना के अफसरों और राजनयिकों को संयम बरतने के आदेश देते हुए कहा है कि सीजफायर उल्लंघन के कारण भारत के साथ बढ़ रहे तनाव को कम करने की कोशिशें की जाएं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पाक सेना प्रमुख अशरफ परवेज कयानी से साफ कहा कि सरकार नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाना नहीं चाहती

Dr.Shree Vijay
22-08-2013, 09:19 PM
आज तक को भी टक्कर देने वाले समाचार............................

bindujain
22-08-2013, 09:19 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/2473_a3.jpg

bindujain
22-08-2013, 09:19 PM
लश्कर के पास हैं 3 लाख आतंकवादी

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने भारतीय खुफिया एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। टुंडा का दावा है कि लश्कर-ए-तैयबा अभी भी पाकिस्तान में फलफूल रहा है और मौजूदा वक्त में लश्कर के पास 3 लाख ऐक्टिव मेंबर मौजूद हैं। वहीं कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के भी कम से कम डेढ़ लाख मेंबर हैं।


दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा टुंडा से की गई पूछताछ की रिपोर्ट के कुछ हिस्से मीडिया में सामने आए हैं। इस रिपोर्ट में उसने न सिर्फ लश्कर और उसके ट्रेनिंग कैंप की बात की है बल्कि दूसरे संगठनों और उनके चीफ जैसे आज़म चीमा, आमिर रज़ा खान और जमात-उद-दावा के विचारक अब्दुल सलीम भटकी के भी कई राज़ खोले हैं।

टुंडा ने मोस्ट वॉन्टेड जिहादी हाफिज़ सईद के बारे में बताया है कि उसे पाकिस्तान की अंदरूनी खुफिया एजेंसी ने 90 के दशक में लश्कर का चीफ बनाया था। उस समय तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जा करने के लिए लड़ रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर के लड़ाके भारत में टुंडा की दूसरी पत्नी के पिता ज़कारिया के ज़रिए भारत में घुसते हैं। ज़कारिया लश्कर का एक सक्रिय मेंबर है जो भारत से बांग्लादेश जाने में भी असामाजिक तत्वों की मदद करता है।

टुंडा का दावा है कि वह 1992 से हाफिज़ सईद को जानता है, जिस वक्त बाबरी मस्जिद ढहाई भी नहीं गई थी। टुंडा से सईद की पहली मुलाकात एक मौलवी सफ़ी-उर-रहमान के जरिए हुई थी जब वह 15 दिन के लिए पाकिस्तान गया था। वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए और उसी साल दूसरी बार पाकिस्तान में मिले।

लश्कर के शुरुआती दिनों के बारे में टुंडा ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा से हरकत-उल-अंसार और हरकत-उल-जिहाद नाम के दो समूह बनाए गए थे। लेकिन, आईएसआई के कहने पर इन्हें मिलाकर वापस एक कर दिया गया और जैश-ए-मोहम्मद का नाम दिया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जैश का इस्तेमाल आईएसआई अपने कामों के लिए करती थी।

टुंडा ने कहा कि लश्कर के दो बड़े ट्रेनिंग सेंटर मनसेरा सबब सरहद और हिंद बलोच सबब सरहद में हैं। इसके अलावा इसके कुछ सेंटर पेशावर, मुजफ्फराबाद और मुरीदके में भी हैं। इस संगठन के ज्यादातर लोग पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैं और उन्हें तीन तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। दौरा-ए-सुफ़ा जिसमें 15 दिन कश्मीरी विस्थापितों के नाम पर चंदा मांगना सिखाते हैं, दौरा-ए-आम जिसमें 21 दिन हथियार चलाना सिखाते हैं और दौरा-ए-खास जिसमें आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। एक समय पर एक ग्रुप में 30 से 70 ट्रेनी होते हैं।

उसने बताया कि सईद हर वक्त 12 हथियारबंद गार्ड लेकर घूमता है। टुंडा ने कहा इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक आमिर रज़ा खान उर्फ रिजवान और अब्दुल अज़ीज़ पाकिस्तान में साथ रहते थे और लश्कर से जुड़े थे। बाद में वे अलग हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक आमिर रज़ा खान अभी आईएसआई के लिए काम करता है। जमात-उद-दावा का चीफ गाइड अब्दुल सलीम भटकी भारतीय जांचकर्ताओं के लिए नया नाम है। टुंडा ने बताया है कि भारत में लश्कर का ऑपरेशनल हेड आज़म चीमा ही है।

bindujain
22-08-2013, 09:20 PM
इमर्जिग कप: नामालूम सी अफगानिस्तान ने इंडिया अंडर-23 टीम को धोया
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/9814_28.jpg

bindujain
22-08-2013, 09:21 PM
क्रिकेट वर्ल्ड की पिद्दी कही जाने वाली अफगानिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिग टीम कप के लीग मुकाबले में भारत की अंडर-23 टीम को 28 रनों से हरा दिया।

भारतीय टीम को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम 184 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी।

अफगानिस्तान की जीत में स्पिनर मोहम्मद नबी और रहमत शाह ने अहम भूमिका निभाते हुए पांच विकेट झटके। नबी ने तीन और रहमत ने दो भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

हालाकि इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को भारतीय टीम का पहले सेमीफाइनल में मुकाबला यूएई से होगा वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम श्रीलंका चुनौती का सामना करेगी।

bindujain
22-08-2013, 09:21 PM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/9815_29.jpg
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 184 रनों का स्कोर बनाया। समीउल्लाह शेनवारी ने सर्वाधिक 43 रन बनाए वहीं ओपनर मोहम्मद शहजाद और करीम सादिक ने भी 38 व 25 रनों का उपयोगी योगदान दिया।

bindujain
22-08-2013, 09:22 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/9816_30.jpg
जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की। ओपनर उन्मुक्त चंद तो 42 गेंदों पर केवल दस रन ही बना सके। हालाकि दूसरे ओपनर लोकेश राहुल ने 51 रन बनाकर जरूर संघर्ष किया लेकिन दूसरे एंड पर बाबा अपराजिथ और अशोक मनेरिया के सस्ते में आउट होने से भारतीय टीम दबाव में आ गई।

bindujain
22-08-2013, 09:23 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/08/22/9812_31.jpg
अफगानिस्तान के फिरकी बॉलर मोहम्मद नबी और रहमत शाह ने मिडिल ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते हुए लगातार विकेट लिए। दोनों की फिरकी ने पांच भारतीय बल्लेबाजों का शिकार करते हुए अफगानिस्तान को जीत दिला दी

bindujain
24-08-2013, 07:16 AM
गायब हुआ आसाराम पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की का परिवार

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/aasaram-bapu-sex-scandal-girl-s-family-missing-shahjahanpur-up-fir-jodhpur-rajasthan-news-hindi-india-17352.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:17 AM
जोधपुर/ शाहजहांपुर. आशाराम पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की का परिवार शाहजहांपुर स्थित घर से नदारद है. परिवार के एक करीबी के मुताबिक लडकी के परिजन हमले के डर से भयभीत है. इस करीबी ने दावा किया कि आसाराम समर्थक आरोप लगाने वाली लड़की के घर पर हमला कर सकते हैं.

हालाँकि इससे पहले लापता कहे जाने वाले आसाराम शुक्रवार को जोधपुर स्थित आश्रम आए. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह युवती से मिले थे. आसाराम ने दावा किया कि युवती के ऊपर आत्मा सवार थी, जिसके इलाज के लिए उसे लाया गया था. उन्होंने कुछ भी गलत काम नहीं किया है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, अगर मैं दोषी हूं तो यह साबित करके दिखाओ और निर्दोष हूं तो गले लगा लो.

शाहजहांपुर में कई अन्य उद्योगपति भी आसाराम के भक्*त हैं. फिलहाल आरोप लगाने वाली लड़की का परिवार घर पर नहीं है. मीडियाकर्मी जब पीड़ित लड़की के परिजनों से मिलने अजीजगंज मोहल्ला स्थित उनके आवास पर पहुंचे तो एक नौकर ही बैठा मिला. उसने कहा कि परिवार का कोई व्यक्ति घर पर नहीं है और उसे यह भी पता नहीं कि सब कहां गए हैं.

जिस ट्रांसपोर्टर की बेटी ने आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, चांदापुर वाला आश्रम उसी ट्रांसपोर्टर ने अपनी जमीन देकर बनावाया था. सारी देखरेख भी वही करते थे. आसाराम के भक्*त हतप्रभ हैं, कट्टर अनुयायी की बेटी के साथ ऐसा हुआ होगा. कई तो भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ बोलने से बच रहे हैं.

bindujain
24-08-2013, 07:18 AM
The Light: Swami Vivekananda एक ऐसी फ़िल्म जिसे मोदी ने देखा, अब देखेंगे मुकेश अंबानी
http://www.palpalindia.com/2013/08/23/mumbai-reliance-industries-chief-mukesh-ambani-light-swami-vivekananda-expressed-desire-see-film-news-hindi-india-17310.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:19 AM
मुंबई. रिलायंस उद्योग के प्रमुख मुकेश अंबानी ने लाइट: स्वामी विवेकानंद (The Light: Swami Vivekananda) फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की है. अंबानी परिवार के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की बहुत जल्द ही व्यवस्था की जा रही है. हाल ही में, इस फिल्म का ख़ास प्रदर्शन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के लिए गांधीनगर में आयोजित किया गया था. फिल्म देखने के बाद मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती पर यह फिल्म निर्माता द्वारा एक महान श्रद्धांजलि है. फिल्म निर्माता ने बहुत अच्छे तरीके से विवेकानंद के जीवन और कार्य फिल्मांकन किया गया है. मुख्यमंत्री ने गुजरात में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करते हुए प्रेरणादायक बताया है. साथ ही देश के युवाओं से इसे देखने की अपील की है

bindujain
24-08-2013, 07:19 AM
आज रिलीज हुई है फ़िल्म


विवेकानंद के जीवन पर आधारित इस फिल्म को आज पूरे देश में रिलीज किया गया है. इसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज भी किया जाएगा. यह जानकारी पांडिचेरी के रहने वाले प्रोडक्शन कोर्डिनेटर एवं सह-अभिनेता दिलीप कुमार शर्मा ने दी. इस फिल्म के निर्देशक टूटू सिन्हा हैं. स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित इस फिल्म के निर्माता जे मिश्रा ने उनकी 150 वीं जयंती पर श्रद्धेय भिक्षु को एक श्रद्धांजलि देने का अथक प्रयास किया है

bindujain
24-08-2013, 07:20 AM
विवेकानंद दर्शन को तीन भागों में बांटा


दो घंटे की इस फिल्म में स्वामी जी के जीवन और दर्शन को जीवंत तरीके से व्यक्त किया गया है. स्वामी विवेकानंद के पूरे दर्शन को तीन भागों में बांट कर देखा जा सकता है. एक भारत का गौरवशाली अतीत और सुनहरे भविष्य का सपना. दूसरा सभी धर्मों की मूल एकता और तीसरा मनुष्यता का दिव्यता में समाहित होना. इन तीनों दर्शन को संगीत के माध्यम से बहुत सुन्दर तरीके से व्यक्त किया गया है.

bindujain
24-08-2013, 07:20 AM
हिन्दी और बांग्ला में बनी है फ़िल्म


फिल्म के अभिनेता दीप भट्टाचार्या और संगीत निर्देशक हरिचरण वर्मा हैं. यह फिल्म हिंदी एवं बांग्ला भाषा में बनाई गयी है. इसे तमिल, तेलगु, उड़िया एवं अंग्रेजी में डब किया गया है. फिल्म में विवेकानंद के समग्र जीवन को दिखाने की सफलतापूर्वक कोशिश की गयी है. इस फिल्म के प्रोमो को यू ट्यूब पर करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं

bindujain
24-08-2013, 07:21 AM
गरजे मुलायम, यूपी को नही बनने देंगे गुजरात, अशोक सिंघल नजरबंद

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/up-lucknow-wishwa-hindu-parishad-president-ashok-singh-84-rounds-sanctions-kosi-mulayam-singh-yadav-news-hindi-india-17293.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:21 AM
लखनऊ. विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित चौरासी कोसी की परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या से सटे छह जिलों की सीमाएं सील कर दी है. इसके साथ ही विश्वा हिन्दू परिषद् के प्रमुख नेता अशोक सिंघल को इलाहाबाद स्थित उनके घर में ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया है. वे आज अयोध्या पहुंचने वाले थे.

इससे पहले सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने देगी. उन्होंने कहा परिक्रमा के निर्धारित रास्ते को बदला गया है और नई परम्परा की शुरूआत की जा रही है इसीलिए पाबंदी लगाना जरूरी हो गया. पारम्परिक चौरासी परिक्रमा अप्रेल में शुरू होती है. साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है.

विहिप के प्रमुख नेता अशोक सिंघल शुक्रवार को अयोध्या पहुंचने वाले थे, लेकिन उन्हें इलाहाबाद स्थित उनके घर में ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया. खुद सिंघल ने ही एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट ने इस बात की सूचना दी है कि वे हाउस अरेस्ट हैं तथा कहीं बाहर नहीं जा सकते. सिंघल के अलावा प्रवीण तोगडिया, राम विलास वेदांती समेत विहिप के 70 नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है.

उधर, विहिप की इस यात्रा को लेकर राजनीति गरमा गई है. माहौल को देखते हुए सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं. अयोध्या एक बार फिर पुलिस छावनी में तब्दील होता जा रहा है. चुनाव की आहटों के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मध्वजाएं लहराने लगे हैं. माना जाता है कि भगवान राम का साम्राज्य अयोध्या के इर्द-गिर्द 84 कोस में फैला था. इसीलिए श्रद्धालु हर साल चैत्र पूर्णिमा से वैशाख पूर्णिमा के बीच 84 कोस की यात्रा करते हैं. इस साल भी 25 अप्रेल से 20 मई के बीच ये यात्रा हुई.

bindujain
24-08-2013, 07:22 AM
परिक्रमा पर अड़ी विहिप

सरकारी पाबंदी और भारी पुलिस बंदोबस्त होने के बावजूद विश्व हिन्दू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कहा कि 25 अगस्त से प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा अपने निर्धारित समय से शुरू होगी. तोगडिया ने कहा कि परिक्रमा शुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन है लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस पर पाबंदी लगवाकर इसे राजनीतिक बना दिया. उनका कहना था कि यह संतों की यात्रा है इसे कभी भी निकाला जा सकता है.

तोगडिया ने कहा कि यह सही है कि यह यात्रा विवादित रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए शुरू की जा रही है लेकिन विहिप को इससे कोई मतलब नहीं है कि किस राजनीतिक पार्टी का इससे फायदा है या किसे नुकसान. उन्होंने कहा कि विहिप उसी राजनीतिक दल को समर्थन देगी जो मंदिर निर्माण में सहयोग देगा. उन्होंने कहा कि यह चुनावी रैली नहीं है इसलिए इसमें आम जनमानस नहीं बल्कि संत ही भाग लेंगे. प्रशासन यदि रोक सके तो रोक ले. उन्होंने कहा कि अयोध्या में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात होना कोई नई बात नहीं है. यहां तो हमेशा ही पुलिस काफी संख्या में रहती ही है

bindujain
24-08-2013, 07:22 AM
सरकार के फैसले का पालन कराएगी पुलिस

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरूण कुमार ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते हुए कहा कि सरकार के निर्णय का अक्षरश: पालन किया जाएगा. परिक्रमा के लिए जाने वालों की गिरफ्तारी होगी. कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

स्थानीय पुलिस की मदद के लिए 13 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी रैपिड एकशन फोर्स तैनात की जा रही है. इसके अलावा दो पुलिस अधीक्षक, 16 अपर पुलिस अधीक्षक, 32 पुलिस उपाधीक्षक, 80 निरीक्षक, 250 उपनिरीक्षक और 600 सिपाही के साथ ही महिला सुरक्षाकर्मी तथा होमगार्ड के जवान तैनात किए जा रहे है.

bindujain
24-08-2013, 07:23 AM
बसपा और कांग्रेस को लग रही नूरा कुश्ती


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद निर्मल खत्री इसे सपा और भाजपा की नूराकुश्ती बताते हैं. खत्री का कहना है कि दोनों दल लोकसभा चुनाव में साम्प्रदायिक आधार पर मतों का ध्रुवीकरण कराना चाहते हैं इसलिए राजनीति का यह खतरनाक खेल खेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि इस मामले को लेकर दोनों दलों भाजपा और सपा के बीच सांठगांठ है. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहती हैं

bindujain
24-08-2013, 07:24 AM
बम से उडा दिए जाएंगे यूपी और उत्तराखंड के सीएम, लश्कर के खत से हड़कंप

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/moradabad-chief-minister-uttar-pradesh-uttarakhand-threatened-bomb-railway-stations-alert-news-hindi-india-17327.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:24 AM
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद तत्काल रेलवे और मुरादाबाद डीआइजी की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हरिद्वार के रेलवे स्टेशन मास्टर को गुरुवार को आतंकी संगठन लश्कर- ए-तैयबा के एरिया कमांडर करीम अंसारी के नाम से पत्र मिला. इसमें 28 व 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

साथ ही मुरादाबाद, हरिद्वार, सहारनपुर, लक्सर, देहरादून, रुड़की व काठगोदाम रेलवे स्टेशनों को भी उड़ाने की बात कही है. इसके बाद स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. एडीआरएम हितेंद्र मेहरोत्रा ने रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पत्र किस डाकघर से पोस्ट किया गया है? मुरादाबाद डीआइजी अमरेंद्र सेंगर ने बताया कि पत्र मिलने के बाद से मंडल में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पत्र लश्कर-ए-तैयबा की ओर से आया है अथवा किसी शरारती तत्व ने भेजा है. फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है

bindujain
24-08-2013, 07:25 AM
लश्कर आतंकी अब्दुल करीम टुंडा एम्स में भर्ती

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/new-delhi-caught-border-lashkar-e-taiba-terrorist-abdul-karim-tunda-admitted-news-hindi-india-17336.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:25 AM
नई दिल्ली. पिछले सप्ताह भारत-नेपाल की सीमा पर पकड़े गए लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के हृदय विभाग में भर्ती कराया गया है.

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सत्तर साल के टुंडा को छाती में दर्द की शिकायत के बाद पिछली रात सफदरजंग अस्पातल में भर्ती किया गया था. लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे एम्स में भर्ती कराया गया है. उसे एम्स के आईसीसीयू विभाग में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

गौरतलब है कि आतंकी टुंडा की पुलिस हिरासत शनिवार तक की है

bindujain
24-08-2013, 07:26 AM
तेलंगाना मुद्दे पर हंगामा, 11 सांसद निलंबित, बीजेपी ने दिया विरोध

http://www.palpalindia.com/2013/08/22/andra-pradesh-telangana-ruckus-suspended-11-MPs-opposition-bjp-tdp-parliamentary-affairs-minister-kamal-nath-congress-news-hindi-india-17148.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:26 AM
नई दिल्ली. संसद में कोयला घोटाले की गायब फाइलों के मुद्दे पर जारी गतिरोध के बीच लोकसभा में 11 कांग्रेसी और टीडीपी सांसदों के निलंबन के फैसले ने नया हंगामा खड़ा कर दिया. लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ के उस प्रस्ताव का विरोध किया, जिसमें कांग्रेस समेत टीडीपी के 11 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किए जाने का प्रस्ताव रखा गया. इसे लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

संसदीय कार्यमंत्री के प्रस्ताव के विरोध में विभिन्न दलों के सदस्य अपनी सीट से खड़े हो गए, जबकि कई अन्य सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास आ गए. ये सदस्य अध्यक्ष से हाथ हिलाकर इन सदस्यों को निलंबित नहीं करने का अनुरोध करने लगे. इस बीच टीडीपी के एक सदस्य ने अध्यक्ष की मेज पर लगे माइक को नीचे कर दिया ताकि अध्यक्ष की आवाज सुनाई न दे सके. इस घटना से स्पीकर हैरान रह गईं.

संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने टीडीपी और कांग्रेस के 11 सांसदों को वर्तमान सत्र के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा, जिसका विपक्ष ने विरोध किया. लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि बीजेपी इस प्रस्ताव के खिलाफ है. बीजेपी तेलंगाना की पक्षधर है और तेलंगाना का पुरजोर समर्थन करती है. सुषमा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गलत तरीके से तेलंगाना का निर्माण किया है. बीजेपी ने भी तीन राज्यों का निर्माण किया था, लेकिन खून की एक बूंद भी नहीं गिरी.

सुषमा ने सस्पेंशन प्रस्ताव का जोरदार विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री को भी नहीं मना सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ही सांसदों को सस्पेंड करती है, बीजेपी इसका विरोध करती है. सुषमा ने कहा कि अगर इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी तो बीजेपी सदन से वॉकआउट करेगी

bindujain
24-08-2013, 07:27 AM
सलमान ने न बंधवाई राखी, न करेंगे गणपति स्थापना

http://www.palpalindia.com/2013/08/22/bollywood-salman-khan-rakhi-rakshabandhan-sister-arpita-ganesh-utsav-dabang-news-hindi-india-17167.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:27 AM
नई दिल्ली. दबंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान अपने मिजाज और अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसी खबर है कि सलमान में इन दिनों काफी बदलाव आ गया है. सलमान के बारे में यह कहा जाता है कि वह सभी धर्मों से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

हर साल राखी का त्यौहार जोशो-खरोश से मनाने वाले और अपनी बहनों से राखी बंधवाने वाले सलमान इस बार बिना राखी के नजर आए. उन्होंने इस दौरान अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवाई. इसके पीछे वजह जो भी रही लेकिन सलमान की कलाईयां इस बार सूनी रही.

यह सभी जानते हैं कि सलमान गणपति पूजन में हर साल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. वह अपने घर पर भगवान गणपति का शानदार उत्सव मनाते हैं. लेकिन इस बार ऐसी खबरें है कि सलमान गणपति पूजन नहीं मनाएंगे और अपने घर पर गणपति को भी नहीं बैठाएंगे.

अपनी छोटी बहन अर्पिता के साथ भगवन गणपति का उत्सव मनाने की शुरुआत सलमान ने 12 साल पहले की थी. तबसे उनका गणपति का यह उत्सव हमेशा सुर्खियों में रहता था. इस बार हालांकि उनके गणपति पूजन नहीं करने की वजहें साफ नहीं है लेकिन यह कहा जा रहा है कि सलमान इस बार गणपति उत्सव में शिरकत नहीं करेंगे

bindujain
24-08-2013, 07:28 AM
सुषमा स्वराज के खिलाफ विदिशा से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय

http://www.palpalindia.com/2013/08/22/mp-politics-digvijay-singh-congress-sushma-swaraj-bjp-loksabha-election-vidisha-seat-illegal-mining-bhopal-news-hindi-india-17169.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:28 AM
भोपाल. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को यहां कहा कि वे लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के खिलाफ विदिशा से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश से लड़ने को तैयार हैं, लेकिन वे अपनी पुराने संसदीय क्षेत्र राजगढ़ से किसी भी हालत में चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि वे वर्तमान सांसद के क्षेत्र को छेड़ना नहीं चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस उच्च कमान उन्हें विदिशा से चुनाव लड़ने की अनुमति देता है तो वे सुषमा स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं. यह पूछे जाने पर कि इस बार सुषमा स्वराज के भोपाल से चुनाव लड़ने की संभावना है तो क्या वे भोपाल से चुनाव लड़ेंगे, सिंह ने कहा कि वे सुषमा के खिलाफ भोपाल से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जहां जहां गईं हैं, वहां वहां उन्होंने अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि सुषमा ने बेल्लारी से चुनाव लड़ा और कर्नाटक में अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया और जब वे मध्यप्रदेश आईं तो यहां भी अवैध उत्खनन को ही बढ़ावा दिया

bindujain
24-08-2013, 07:29 AM
IPS अफसर को परेशान कर रहीं ममता!

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/kolkata-uttar-pradesh-tamil-nadu-IAS-IPS-government-action-news-hindi-india-17329.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:29 AM
कोलकाता. उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु के बाद आईएएस-आईपीएस अफसरों और सरकार की लड़ाई में अब पश्चिम बंगाल का मामला भी जुड़ गया है. कोलकाता के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नजरूल इस्लाम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनकी पदोन्नति रोकने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय है कि नजरूल इस्लाम एक समय ममता बनर्जी के करीबी भी रहे हैं.

नजरूल के अनुसार कुछ उच्च अधिकारी भी इसमें शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने उन पर आरोप तय करते समय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से छेड़छाड़ की है. नजरूल का कहना है कि मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक ने परेशान करने और बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ आपराधिक साजिश रची है.

हारे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में 17 अगस्त को नजरूल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. इससे पहले उन्होंने एक जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था कि उनकी शिकायतों का जवाब 22 जुलाई तक न मिलने पर वह सीएम के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि उन्हें मुख्यमंत्री और उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने अपमानित, परेशान और बदनाम करने की कोशिश की है

bindujain
24-08-2013, 07:30 AM
ममता खेमे के माने जाते थे नज़रुल

पश्चिम बंगाल में लेफ्ट की सरकार के समय नजरूल इस्लाम ममता बनर्जी के खेमे के माने जाते रहे. बुद्घदेब भट्टाचार्य सरकार के साथ उनके मतभेद थे. तब ममता बनर्जी रेलमंत्री थीं. ममता ने नजरूल को ईमानदार अफसर बताते हुए उनके लिए रेलवे में एक खास पद भी बनाया था. फिर मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने नजरूल को मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर बना दिया था. लेकिन यह दोस्ताना लंबे समय तक नहीं चला और मतभेद शुरू हो गए.

नजरूल की साल 2012 में एक किताब आने पर ममता सरकार और उनके बीच मतभेद अपने चरम पर पहुंच गया और सरकार ने नजरूल कि किताब को सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाला बताया. इसके बाद वे आईपीएस ऑफिसर केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण के समक्ष अपनी शिकायत लेकर गए लेकिन वहां सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. पिछले हफ्ते प्राधिकरण ने नजरूल को आरोपों से बरी कर दिया और उनकी किताब में कुछ भी आपत्तिजनक न होने की बात कही

bindujain
24-08-2013, 07:30 AM
ममता की विश्वसनीयता पर खड़ा किया सवाल


ममता बनर्जी की ओर से तीन फरवरी को इस्लाम के जन्मदिन पर एक ग्रीटिंग भेजा गया था. इसके जवाब में इस्लाम ने ममता की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए एक 76 पेज का पत्र लिखा. इसके बाद मई में गृह सचिव बासुदेब बनर्जी ने मुख्यमंत्री के लिए अभ्रद और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में उनके खिलाफ जांच बैठा दी. नजरूल इस मामले को लेकर फिर से प्राधिकरण के पास गए और इन आरोपों का खारिज किया

bindujain
24-08-2013, 07:31 AM
सनी लियोन से टकराने आई अंजली राय
http://www.palpalindia.com/2013/08/23/bollywood-mumbai-super-hot-****-priya-anjali-rai-desperate-debut-news-hindi-india-17322.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:32 AM
मुंबई . भारतीय मूल की पोर्न एक्टर सनी लियोन की बॉलीवुड में सफलता के बाद अब दूसरी पोर्न एक्टर भी बी टाउन में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. यूं तो कई नाम हैं लेकिन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय मूल की ही प्रिया अंजलि राय का है जो इन दिनों बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बेताब हैं.

सूत्रों की मानें तो प्रिया किसी भी एंगल से सनी से कम नहीं हैं. बल्कि वो सनी कहीं ज्यादा हॉट एंड सेक्सी हैं. खुद प्रिया कहती हैं कि वो किसी से कम नहीं हैं, अगर उन्हें एक मौका दिया गया तो वो कई बड़ी एक्ट्रेस की छुट्टी कर देंगी.

प्रिया बी टाउन में अपने पैर जमाने के लिए वो सारे हथकंडे अपना रही हैं जिसे सनी लियोन ने अपनाया है. अब देखना दिलचस्प ये होगा कि हॉट एंड सुपर सेक्सी प्रिया को कब बॉलीवुड में एंट्री का मौका मिलता है.

सनी लियोन टीवी रियलटी शो बिग बॉस से चर्चा में आयीं थीं, उसके बाद उसे भट्ट कैम्प की फिल्म जिस्म 2 मिली. इस फिल्म के बाद से ही सनी के सितारे बॉलीवुड के आसमान पर चमकने लगे. ठीक इसी तरह से प्रिया अंजली राय की भी बिग बॉस 6 में आने की खूब खबरें आई थीं लेकिन अभी तक उन्हें कहीं से कोई बुलावा नहीं आया है.

गौरतलब है कि नई दिल्ली में पैदा हुईं प्रिया को अमेरिकी माता-पिता ने गोद ले लिया था और वह महज दो साल की उम्र में ही अमेरिका चलीं गईं. अमेरिका की हॉटेस्ट पोर्न स्टार्स में शुमार प्रिया 100 से अधिक एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

अंजलि की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एक बार उन्हें एक मैगजीन की तरफ से तैयार अब तक की टॉप 100 हॉटेस्ट पोर्न स्टार्स की सूची में 19वें नंबर पर चुना गया था

bindujain
24-08-2013, 07:33 AM
भारत की पहली 3D अंडरवॉटर फिल्म वॉर्निंग का ट्रेलर लॉन्च

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/bollywood-mumbai-warning-underwater-film-trailer-launch-india-first-threedi-directed-gurmeet-singh-news-hindi-india-17320.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:34 AM
मुंबई . हाल ही में भारत की पहली थ्रीडी अंडरवॉटर फिल्म वॉर्निंग का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. यूं तो कई थ्रीडी फिल्में बन रही हैं लेकिन वॉर्निंग पहली थ्रीडी फिल्म है जिसे अंडरवॉटर में थ्रीडी तकनीक से फिल्माया गया है.


गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर्निंग की कहानी ऐसे पांच दोस्तों की है जो पांच साल बाद मिलते हैं और फिजी जाते हैं. वरुण शर्मा, मंजरी फडनीस, सुमित सूरी, मधुरिमा, जतिन गुलाटी, संतोष बारमोला और सुजाना इस फिल्म से अपने करियर की शुरूआत कर रहे हैं.

bindujain
24-08-2013, 07:34 AM
इनकम टैक्स विवादों से परेशान नोकिया ने दी भारत छोड़ने की धमकी

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/new-delhi-finnish-mobile-giant-nokia-threatened-leave-india-news-hindi-india-17325.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:35 AM
नई दिल्ली. फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने भारत छोड़ने की धमकी दी है. नए इनकम टैक्स विवादों और वैट के रिफंड में देरी के चलते नोकिया ने ये धमकी दी है. नोकिया ने 19 जून को सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि चीन में उत्पादन करना और फिर माल को भारत में आयात करना बेहतर समझ रही है.


बताया जा रहा है कि तमिलनाडु सरकार की ओर से वैट रिफंड न होने से नोकिया के लिए माल को चीन भेजना और भारत में आयात करना काफी महंगा हो गया है.


नोकिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि राज्य ने समझौता ज्ञापन के मुताबिक काम नहीं किया है. समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत घरेलू बाजार में बिके अपने फोन्स पर नोकिया जो वैट चुकाती है, उसका 4 फीसदी तमिलनाडु सरकार को लौटाना होता है.


मोबाइल कंपनी ने सरकार से कहा है कि वो जल्दी भारतीय बाजार की छवि सुधारने की दिशा में काम शुरू करे. नोकिया ने ये चिट्ठी उद्योग मंत्रालय को भेजी. राहत की बात ये है कि तकनीकी रूप से जब तक कोई चिट्ठी कागज पर नहीं भेजी जाती तो उसे आधिकारिक नहीं माना जाता और नोकिया ने ये चिट्ठी कागज पर नहीं भेजी है.

bindujain
24-08-2013, 07:36 AM
राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होंगे निशानेबाज सोढ़ी

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/new-delhi-sports-minister-jitendra-singh-national-sports-awards-shooter-ronjan-sodhi-news-hindi-india-17317.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:36 AM
नई दिल्ली. खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए पूर्व विश्व बिलियर्ड चैम्पियन माइकल फरेरा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा दी गई अंतिम सूची में बिना किसी परिवर्तन के गुरुवार को जमा कर दी गई. निशानेबाज रोंजन सोढ़ी को देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न प्रदान किया जाएगा.

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु तथा क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली को अन्य 15 खिलाड़ियों के साथ अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा.

इस निर्णय के बाद खेल रत्न के लिए सोढ़ी के साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रमंडल खेलों के महिला वर्ग में चक्का फेंक में स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पुनिया को भी खेल रत्न दिए जाने की अटकलों पर विराम लग गया. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि खेल मंत्री ने पुनिया के नाम पर पुनर्विचार करने के लिए अवार्ड समिति से बात की थी.

खेल सचिव प्रदीप कुमार देब ने आईएएनएस को बताया कि अवार्ड समिति द्वारा माह के शुरू में दी गई खिलाड़ियों के नाम की संस्तुतियों में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि पुनिया और पैरालम्पिक में भाग ले चुके ऊंची कूद के खिलाड़ी एच. एन. गिरिशा द्वारा अवार्ड सूची में उनका नाम सम्मिलित न किए जाने पर खेल मंत्री से आपत्ति दर्ज कराने के कारण इसकी घोषणा में कुछ दिनों का विलंब हुआ.

देब ने बताया, हमने उनकी शिकायतों पर विचार किया और इसी वजह से अवार्ड के लिए अंतिम नामों की घोषणा में थोड़ा विलंब हुआ. हमें लगा कि सिर्फ एक ही खिलाड़ी को सर्वोच्च खेल सम्मान दिया जा सकता है.

पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को की जानी थी, लेकिन खेल मंत्री के संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही में व्यस्त होने तथा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए पार्टी कार्यो में फंसे होने की वजह से वे खेल पुरस्कारों की संस्तुति वाली फाइल को मंजूरी नहीं दे सके.

खेल मंत्री जितेंद्र सिंह के, जो कि रक्षा राज्य मंत्री भी हैं, ब्रुनेई में होने वाले एशियाई रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में व्यस्त होने के कारण अब ये पुरस्कार राष्ट्रीय खेल दिवस, 29 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को प्रदान किए जाएंगे.

सोढ़ी खेल रत्न पाने वाले सातवें निशानेबाज हैं. इससे पहले अभिनव बिंद्रा (2001-02), अंजली भागवत (2002-03), राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (2004-05), मानवजीत सिंह संधु (2006-07), गगन नारंग (2010-11) और विजय कुमार (2011-12) को खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है.

दो सदस्यीय अवार्ड समिति ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि समिति में वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा लिए गए फैसले पर खिलाड़ियों द्वारा प्रश्नचिह्न लगाने का जैसे रिवाज बनता जा रहा है

bindujain
24-08-2013, 07:37 AM
थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए गुजरात के डीजीपी अमिताभ पाठक का निधन

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/phuket-thailand-holiday-family-gujarat-police-chief-amitabh-pathak-died-today-heart-attack-news-hindi-india-17309.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:38 AM
फुकेत. थाईलैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए गुजरात पुलिस प्रमुख अमिताभ पाठक का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया.


बैंकाक में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि 58 वर्षीय पाठक स्विमिंग पूल में तैर रहे थे उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा.


भारतीय राजदूत अनिल वाधवा ने कहा कि दूतावास पाठक के परिवार की हर संभव मदद कर रहा है.


गौरतलब है कि पाठक का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नही चल रहा था. वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े थे

bindujain
24-08-2013, 07:38 AM
रेप के आरोपों से घिरे आसाराम ने कबूली पीड़ित बच्ची से मिलने की बात

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/asaram-bapu-minor-rape-case-sexual-exploitation-rajasthan-jodhpur-accepted-meeting-victim-delhi-fir-news-hindi-india-17304.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:39 AM
जोधपुर. आसाराम बापू अपने इन विरोधीभासी बयानों से बुरी तरह घिरते दिख रहे हैं. नाबालिग लड़की से रेप के आरोपों से घिरे आसाराम बापू ने पीड़ित बच्ची से मिलने की बात कबूल ली है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गुरुवार को आसाराम बापू ने बयान दिया था कि वह बच्ची से मिले तक नहीं है. यही नहीं वह उस दिन आश्रम में नहीं थे. इसके बाद फार्म हाउस मालिक ने उनके आश्रम में होने और युवती के वहां आने की बात कही थी.

इस मामले में फंसने के बाद पहली बार सामने आए आसाराम बापू ने शुक्रवार को पहले के बयान से पलटते हुए कहा कि वह इस बच्ची से मिले थे, लेकिन साथ ही चुनौती दी कि अगर वह दोषी हैं तो साबित करके दिखाएं.

शुक्रवार को आसाराम बापू जोधपुर स्थित आश्रम आए. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह युवती से मिले थे. आसाराम ने दावा किया कि युवती के ऊपर आत्मा सवार थी, जिसके इलाज के लिए उसे लाया गया था. उन्होंने कुछ भी गलत काम नहीं किया है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, अगर मैं दोषी हूं तो यह साबित करके दिखाओ और निर्दोष हूं तो गले लगा लो.

आसाराम बापू का यह बयान उनके और उनके पीआर के बयान के बिल्कुल उलट है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह युवती से मिले ही नहीं है. यहां तक कि वह शहर में ही नहीं थे. ऐसे में बलात्कार का सवाल ही कहां उठता है.

गुरुवार को ही आसाराम बापू ने कहा था कि किसी ने एफआईआर करवा दी कि बापू ने हमारे साथ गंदा व्यवहार किया. पुलिस ने फरियाद ले ली और डॉक्टरी जांच करवाई, तो ऐसा कुछ है ही नहीं. पुलिस जांच करेगी तो उस तारीख को मैं आश्रम में हूं ही नहीं. दूध का दूध पानी का पानी देर से होता है, लेकिन यह अभी ही हो गया

bindujain
24-08-2013, 07:39 AM
समर्थकों ने की fir रद्द करने की मांग

आसाराम बापू के लगभग 500 समर्थक शुक्रवार को मध्य दिल्ली के कमला बाजार पुलिस थाने के बाहर इकट्ठे हो गए, जहां एक किशोरी ने आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ यौन प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी. समर्थकों ने प्राथमिकी रद्द करने की मांग की. ये समर्थक सुबह लगभग 10 बजे पुलिस थाने के बाहर इकट्ठे हुए और पुलिस एवं मीडिया के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने उन पर आसाराम की छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके बाद, ये सभी जंतर-मंतर की तरफ चले गए.

bindujain
24-08-2013, 07:40 AM
पति के साथ नच बलिए करेंगी सनी लियॉन
http://www.palpalindia.com/2013/08/23/mumbai-TV-popular-dance-reality-show-nach-baliye-porn-star-sunny-leone-husband-daniel-shows-vibr-news-hindi-india-17316.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:40 AM
मुंबई. टीवी के चर्चित डांस रियलिटी शो नच बलिए के लिए टीवी और फिल्मी दुनिया के चर्चित चेहरों से संपर्क किया गया है जिसमें से एक है आपकी चहेती पोर्न स्टार सनी लियोन. सनी के बारे में खबर आयी है कि शो के आयोजकों ने सनी लियोन और उनके पति डेनियल वीबर को शो के लिए संपर्क किया है.

हालांकि सनी ने अभी इस बाबत कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन आयोजकगण लगातार उनके संपर्क में हैं, इसलिए ऐसा अनुमान है कि सन्नी प्रोग्राम के लिए राजी हो जायेंगी.

मालूम हो कि सनी कलर्स के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर गेस्ट नजर आ चुकी है और रियलिटी शो बिग ब़ॉस सीजन 4 के जरिये ही भारतीय सरजमीं पर कदम रखा था. इसलिए सनी का रियलिटी शो के प्रति लगाव है. देखते हैं कि नचबलिए के लिए वह हां बोलती हैं कि नहीं.

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में नच बलिए 5 खत्म हुआ था और जय भानुशाली व उनकी पत्नी माही विज इसके विजेता रहे. कार्यक्रम के लिए फिलहाल जूनियर मास्टरशेफ में व्यस्त शेफ कुणाल कपूर, मास्टरशेफ इंडिया के विजेता रिपो हांडा, पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली और टीवी अभिनेता शब्बीर अहलुवालिया से भी संपर्क साधा गया है. लेकिन अभी तक किसी ने भी शो को हां नहीं कहा है

bindujain
24-08-2013, 07:41 AM
मोदी के जीवन पर पर बनेगी फिल्म
http://www.palpalindia.com/2013/08/23/new-delhi-gujarat-chief-minister-narendra-modi-film-life-director-mitesh-patel-news-hindi-india-17328.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:41 AM
नई दिल्ली. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक फिल्म बननेवाली है. निर्देशक मितेश पटेल ने कहा है कि वह जल्दी ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चरित्र को ध्यान में रखते हुए एक फिल्म बनाने जा रहे हैं.

मितेश के मुताबिक वह नरेंद्र मोदी के जीवन से बेहद प्रभावित हैं. एक चाय बेचने वाले से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का उनका सफर प्रेरणादायी है.

यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाई जा रही है. और माना यह भी जा रहा है कि यह फिल्म लोकसभा चुनावों के आसपास या इससे पहले रिलीज की जा सकती है. यह भी खबर है कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका अदाकार परेशल रावल निभा सकते है. लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि नरेंद्र मोदी की भूमिका कौन निभाएगा.

bindujain
24-08-2013, 07:42 AM
थ्री इडियट्स के बाद 200 करोड़ कमाने वाली दूसरी फ़िल्म बनी चेन्नई एक्सप्रेस

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/mumbai-aamir-khan-shahrukh-khan-bollywood-200-million-SRK-chennai-express-news-hindi-india-17305.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:42 AM
मुंबई. आमिर खान के बाद अब शाहरुख खान बॉलीवुड के 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गए हैं. शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस ने भारत के अलग अलग हिस्सों से 14 दिन में कुल 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अब ये वीकएंड उन्हें बॉलीवुड के सबसे कमाऊ खान का ताज देगा.

सलमान से तो शाहरुख आगे निकल ही चुके हैं अब आमिर खान से आगे निकलने की देर है. चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता का जश्न मनाने के लिए शाहरुख ने बीती रात अपनी टीम को एक पार्टी दी. इस पार्टी में फिल्म की हिरोइन दीपिका हालांकि नहीं पहुंचीं, मगर बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख के जश्न में शामिल हुए.

बता दें कि सलमान खान की एक था टाइगर ने 198 करोड़ 78 लाख कमाए हैं. टाइगर सलमान के रिकॉर्ड्स को रौंदने के बाद अब शाहरुख आमिर की थ्री इडियट की तरफ बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है आमिर की थ्री इडियट्स. थ्री इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर 202 करोड़ 47 लाख का रिकॉर्ड बनाया था

bindujain
24-08-2013, 07:43 AM
एनडी तिवारी को झटका, हाईकोर्ट ने पक्ष सुनने से किया इनकार

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/new-delhi-son-court-dispute-congress-leader-ND-tiwari-blow-news-hindi-india-17323.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:43 AM
नई दिल्ली. हाईकोर्ट ने पुत्र विवाद मामले में कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी को झटका देते हुए उनका पक्ष सुनने से इंकार कर दिया. अदालत ने लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर तिवारी की तरफ से पेश किए जाने वाले साक्ष्यों की सुनवाई बंद कर दी.

न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने अपने फैसले में कहा तिवारी लोकल कमिश्नर के समक्ष अपने समर्थन में साक्ष्य पेश करने में फेल रहे है. उन्होंने कहा तिवारी को कई मौके दिए गए लेकिन उन्होंने साक्ष्य पेश नहीं किए. ऐसे में तिवारी की तरफ से साक्ष्य पेश करने की सुनवाई बंद की जाती है. अदालत ने अन्य पक्ष के साक्ष्य पेश करने के लिए सुनवाई 18 सितंबर तय की है.

याची रोहित शेखर ने तिवारी को अपना जैविक पिता बताया था. तिवारी के इंकार करने पर अदालत के निर्देश पर रोहित उनकी मां उज्जवला शर्मा व तिवारी का डीएनए टैस्ट करवाया गया. डीएनए रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने रोहित को तिवारी का जैविक पिता करार दिया. उधर, तिवारी ने डीएनए रिपोर्ट को चुनौती दी.

हाईकोर्ट ने पूर्व न्यायाधीश एसएम चोपड़ा को लोकल कमीश्नर नियुक्ति करते हुए तीनों पक्षों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. बार-बार समय प्रदान करने के बाद भी तिवारी ने साक्ष्य पेश नहीं किए बल्कि उनके अधिवक्ता ने सुनवाई हाईकोर्ट परिसर से बाहर करवाने का तर्क रख दिया.

वहीं, दूसरी तरफ रोहित के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि तिवारी ने कोर्ट को मजाक बनाकर रख दिया है, वे कोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रहे. उनका कहना है कि तिवारी का रवैया अवमानना पूर्ण रहा है और खंडपीठ भी अपने फैसले में तिवारी के रवैये को लेकर टिप्पणी कर चुकी है. तिवारी जानबूझ कर मामले को लंबित कर रहे है ताकि उनका मुवक्किल परेशान रहे

bindujain
24-08-2013, 07:45 AM
सर्विस टेक्स चोरी में फंसे सनी देओल

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/mumbai-big-screen-bollywood-actor-sunny-deol-trouble-service-tax-case-news-hindi-india-17318.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:45 AM
मुंबई. बड़े पर्दे पर कई गुंडों की जमकर पिटाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल मुश्किल में फंस गए हैं. सेवा कर (सर्विस टैक्*स) विभाग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. सनी देओल पर 1.95 करोड़ रुपये सेवा कर नहीं चुकाने का आरोप है.

सेवा कर विभाग ने सनी देओल को 15 दिन की मोहलत दी है. अगर वे इस दौरान कर नहीं चुकाते हैं तो उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा और जिसके बाद उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई भी कर सकता है. वहीं, सूत्रों ने बताया है कि सनी देओल अब तक 85 लाख रुपये चुका चुके हैं

bindujain
24-08-2013, 07:46 AM
इजराइल ने लेबनान पर किया हवाई हमलाhttp://www.palpalindia.com/2013/08/23/jerusalem-israeli-air-force-attack-lebanon-four-rocket-fire-territory-news-hindi-india-17331.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:46 AM
यरुशलम. इजराइली वायुसेना ने शुक्रवार को लेबनान पर हमला किया. इजरायल ने ये हमला लेबनान की तरफ से अपनी सरजमीन पर चार रॉकेट दागने के बाद किया है.

इजरायली सेना ने बयान जारी कर बताया कि वायुसेना ने उत्तर इजरायल पर कल दागे गए चार रॉकेट के जवाब में बेरूत और सिदोन के बीच स्थित एक आतंकवादी स्थल को निशाना बनाया.

इजरायली रक्षा सूत्रों के मुताबिक ये हमला नामेह के पास किया गया. गुरुवार को लेबनानी सरजमीन से दागे गए चार रॉकेट में से दो आबादी वाले इलाके पर गिरे थे. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

अब्दुल्ला अज्जाम ब्रिगेड ने दावा किया कि ये रॉकेट उसने दागे थे. ब्रिगेड का ताल्लुक अल कायदा से बताया जाता है. लेबनानी राष्ट्रपति मिशेल सलीमान ने रॉकेट दागे जाने को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और लेबनानी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया है. उधर इजरायली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतनयाहू ने कहा कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है उसे जानना चाहिए कि हम उन पर हमला करें

bindujain
24-08-2013, 07:48 AM
करियर के 25वें मिक्स्ड डबल्स फाइनल में सानिया मिर्ज़ा

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/new-haven-india-top-tennis-star-sania-mirza-25-reached-final-WTA-tournament-news-hindi-india-17300.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:48 AM
न्यू हेवन. भारतीय शीर्ष टेनिस भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा यहां अपनी नयी जोड़ीदार झेंग क्षेई के साथ डब्ल्यूटीए न्यू हेवन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची. इसके साथ उन्होंने करियर में 25वें युगल फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि अपने नाम की.

तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया और क्षेई की जोड़ी ने 690,000 डॉलर ईनामी राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन की सिल्विया सोलर इस्पिनोसा और कार्ला सुआरेज नावारो की जोड़ी को 6-3, 6-3 से पराजित किया. यह टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के शुरू होने से पहले अंतिम टूर्नामेंट है.

अब उनकी भिड़ंत लिजेल हुबेर और नूरिया लागोस्तेरा विवेस और अनाबेल मेडिना गारिगुएज और कैटरीना स्रेबोतनिक की जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी. सानिया का यह साल का चौथा और ओवरआल 25वां फाइनल मुकाबला है, इनमें से वह 16 में जीत हासिल कर चुकी हैं.

ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी सानिया ने इस सत्र में अब तक दो खिताब जीते हैं. उन्होंने दोनों खिताब अमेरिकी जोड़ी बेथानी माटेक सैंडस के साथ जीते हैं, जो अब केवल एकल मुकाबले ही खेल रही हैं.

क्षेई इस सत्र में सानिया की चौथी जोड़ीदार है. वह इससे पहले लिजेल हुबेर, माटेक सैंडस और फ्लाविया पेनेटा के साथ खेल चुकी हैं

bindujain
24-08-2013, 07:49 AM
कोयला घोटाला: सिर्फ़ 7 फाइल, 173 आवेदन और 9 दस्तावेज गायब

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/new-delhi-RS-coal-block-allocation-7-files-applications-nine-documents-173-news-hindi-india-17311.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:49 AM
नई दिल्ली. सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ी सात फाइलें, 173 आवेदन और नौ अन्य दस्तावेजों का पता नहीं लग रहा है और उनका पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

फाइलों के गायब होने पर विपक्ष के हंगामे की पृष्ठभूमि में कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि लापता बतायी जा रही 43 फाइलों में से 21 फाइलें सीबीआई को सौंप दी गयी है और 15 जांच एजेंसी को भेजी जा रही हैं.

इससे पहले मॉनसून सत्र में अब तक इस मुद्दे को लेकर विपक्ष कई बार अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुका है. गुरुवार को ही बीजेपी के नेता विपक्ष अरुण जेटली ने माँग की थी कि कोयला घोटाले से जुड़े गुम फाइलों पर पीएम जवाब दें. उन्होंने कहा था कि हमारी मांग है कि इस पर चर्चा पूरी कराई जाए और पीएम भी अपना वक्तव्य दें. इन मांगों को लेकर राज्यसभा में हंगामा होता रहा. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बयान में कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट दिखता है

bindujain
24-08-2013, 07:50 AM
अनचाही कॉल और एसएमएस पर ट्राई लगाएगी 5 हज़ार का जुर्माना

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/new-delhi-banks-insurance-realty-companies-call-SMS-tough-telecom-regulator-trai-news-hindi-india-17299.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:50 AM
नई दिल्ली. बैंक, इंश्योरेंस और रियल्टी कंपनियों के अनचाही कॉल या एसएमएस पर ट्राई ने सख्त कदम उठाए हैं. अब आपको अनचाही कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा दिलाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने सख्त फैसला लिया है.

नए नियम के अनुसार बगैर रजिस्टर्ड टेलीमार्केटिंग कंपनियों द्वारा अनचाही कॉल या एसएमएस भेजने पर इनके फोन कनेक्शन तो कटेंगे ही, साथ में अब एक शिकायत पर 5000 रुपये की पेनल्टी भी देनी होगी. कनेक्शन काटने की जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर की होगी. वहीं कनेक्शन नहीं काटने पर टेलीकॉम ऑपरेटर पर सख्त कार्रवाई भी होगी.

ट्राई ने कहा कि यह कदम बैंक, इंश्योरेंस, रियल्टी कंपनी और अनरजिस्टर्ड टेलिमार्केटिंग कंपनियों पर लगाम लाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा कॉमर्शियल कॉल या एसएमएस इन्हीं कंपनियों के ड्रिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलर करते हैं.

ट्राई ने ये भी कहा कि कई कंपनियां प्राइवेट कनेक्शन से लोगों को अनचाहे एसएमएस या कॉल करते हैं. लेकिन अब इस नये नियम के बाद ग्राहकों को अनचाही कॉल और एसएमएस से निजात मिलेगी

bindujain
24-08-2013, 07:51 AM
पाकिस्तान ने छोड़े 337 भारतीय कैदी, कल पहुंचेंगे वाघा बॉर्डर

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/pakistan-karachi-loc-firing-tension-337-indians-release-most-fishermen-news-hindi-india-17313.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:52 AM
कराची. नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के कारण दोनों देशों के बीच उत्पन्न तनाव की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान ने आज 337 भारतीय नागरिकों को रिहा किया. इनमें से ज्यादातर मछुआरे हैं.

दक्षिण सिंध प्रांत के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मलीर जेल से 329 कैदियों को रिहा किया गया जबकि आठ किशोरों को लांधी स्थित यूथफुल ऑफेंडर होम से रिहा किया गया. दोनों जेल सिंध की राजधानी कराची में स्थित हैं.

जेल अधीक्षक शुजा हैदर ने बताया, मलीर जेल से एक भारतीय कैदी को रिहा नहीं किया जा सका क्योंकि उसकी नागरिकता के संबंध में कुछ विवाद है. ज्यादातर भारतीय मछुआरे हैं जिन्हें विवादित सर क्रीक पार कर पाकिस्तान में प्रवेश करने के आरोप में नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. रिहा किए गए सभी कैदी अपनी सजा काट चुके हैं. हैदर ने कहा कि भारतीय कैदी घर जाने को लेकर बहुत खुश थे.

उन्होंने कहा, सभी कैदियों को आठ वातानुकुलित बसों में लाहौर भेजा गया है. सरकार ने उन्हें भोजन और नगदी दी है. उन सभी को कल वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

पाकिस्तान की ओर से सद्भावना भरा कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है जब दोनों देशों के बीच कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी के कारण तनाव की स्थिति है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर संघर्षविराम के संबंध में वर्ष 2003 में हुई संधि के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

दो सप्ताह पहले पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या किए जाने के बाद द्विपक्षीय संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. पाकिस्तान की सेना ने कल कहा कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में उसके दो सैनिक मारे गए हैं.

पाकिस्तान और भारत अक्सर समुद्री सीमा के उल्लंघन के आरोप में एक दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं. मछुआरा संघ के प्रवक्ता ने बताया कि सिंध की जेल में करीब 100 कैदी बंद हैं. उनमें से तीन किशोर युवा बंदी गृह में बंद हैं. उन्होंने कहा, हम आशा करते हैं कि भारत सरकार इस कदम के सापेक्ष कदम उठायेगी और भारत की जेलों में बंद करीब 150 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करेगी

bindujain
24-08-2013, 07:52 AM
चूहे, छिपकली और कीड़े खा रहे उत्तर कोरिया के कैदी

http://www.palpalindia.com/2013/08/23/pyonyang-north-korea-china-horyang-30-prisoners-escaped-camps-mice-lizards-forced-eat-worms-news-hindi-india-17297.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:53 AM
प्योंयांग. उत्तर कोरिया में चीन की सीमा के होरयांग इलाके के किनारे यातना शिविरों से 30 बंदी फरार हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने शिविर से भागे कुछ लोगों का साक्षात्कार लिया, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. यह पाया गया कि बंदियों को खाना नहीं दिया जाता जिसके कारण वह चूहे, छिपकली तथा कीडे खाने को मजबूर हैं.

उत्तर कोरिया के एक यातना शिविर कैम्प 14 में गुपचुप तरीके से बनाए गए एक वीडियो में एक अधिकारी एक बंदी पर गुस्से में चिल्ला रहा है. उस बंदी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके हाथ से सिलाई मशीन नीचे जमीन पर गिर गई थी. इतनी सी बात पर अधिकारी ने गुस्से में चाकू से बंदी के हाथ से एक उंगली काट दी.

कैम्प 14 से भागे बंदी शिन डोंग हयूक ने यातना शिविर में बिताए क्षणों के अनुभवों का एक पुस्तक में वर्णन किया है. शिन ने बताया कि शिविरों में लोगों पर हद से ज्यादा अत्याचार किए जाते हैं

bindujain
24-08-2013, 07:53 AM
कीमत में नहीं, प्याज में ही लगी आग
http://www.palpalindia.com/2013/08/23/nashik-time-when-skyrocketing-prices-onion-300-quintals-onion-storage-fire-news-hindi-india-17307.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:54 AM
नासिक. ऐसे समय जब प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. नासिक के एक गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित रूप से 300 क्विंटल प्याज के भंडार को आग लगा दी.


पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि नासिक से मालेगांव तालुका के नरदाने गांव में किसान राजाराम भचाव ने एक चाल में प्याज और अन्य चीजों का भंडारण किया था. गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे आग लगा दी जिससे प्याज जलकर राख हो गया.


बाद में गांव के किसानों ने घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और दोषी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की

bindujain
24-08-2013, 07:55 AM
रुपए में सुधार के साथ सुधरा बाज़ार, सेंसेक्स-निफ्टी मज़बूती पर बंदhttp://www.palpalindia.com/2013/08/23/mumbai-appreciation-rupee-against-U-S-dollar-news-hindi-india-17296.jpg

bindujain
24-08-2013, 07:55 AM
मुंबई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बढ़ी है. शुक्रवार के कारोबार के दौरान 64.85 तक फिसलने के बाद रुपया 64.11 के स्तर पर पहुंचा है. मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों और बैंक शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी आने से बाजार 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े. सेंसेक्स 206 अंक चढ़कर 18519 और निफ्टी 63 अंक चढ़कर 5472 पर बंद हुए. मिडकैप शेयर 1.25 फीसदी मजबूत हुए.


कैपिटल गुड्स और बैंक शेयर 2 फीसदी चढ़े. ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, आईटी, पीएसयू, पावर, मेटल शेयरों में 1.5-1 फीसदी की तेजी आई. एफएमसीजी, तकनीकी, हेल्थकेयर शेयर 0.75-0.5 फीसदी मजबूत हुए. रियल्टी शेयर करीब 1.5 फीसदी टूटे.

bindujain
24-08-2013, 07:55 AM
मार्केट मूड

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से बाजार बढ़त पर खुले. लेकिन, रुपये पर दबाव बने रहने से शुरुआती कारोबार में ही बाजार फिसले. निफ्टी 5400 के नीचे पहुंचा. सेंसेक्स 100 अंक गिरा.

पहले घंटे के बाद बाजार का मूड सुधरा. सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में लौटे. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई. हालांकि, रुपये के 64.8 तक गिरने से बाजारों ने बढ़त गंवा दी.

लेकिन, 12 बजे के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी. सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा और निफ्टी 5450 के ऊपर पहुंचा. यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत से बाजार पर हल्का दबाव आया.

दोपहर के कारोबार में बाजार में जोश बढ़ता नजर आया. कारोबार खत्म होने तक बाजार ऊपर की ओर बढ़ते दिखे. सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा चढ़ा. निफ्टी 5475 के ऊपर पहुंचा