PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 [100] 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:54 AM
इशरत जहां मुठभेड़ मामले में गुजरात पुलिस का एक और अधिकारी गिरफ्तार

अहमदाबाद। सीबीआई ने वर्ष 2004 में इशरत जहां और तीन अन्य के साथ कथित फर्जी मुठभेड़ के सिलसिले में एक और पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है । सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इस मामले में कल देर रात विशेष अभियान दल, गांधीनगर के पुलिस निरीक्षक भारत पटेल को गिरफ्तार किया और आज निलंबित उप पुलिस अधीक्षक तरूण बारोट के साथ अदालत में पेश किया । बारोट को भी कल गिरफ्तार किया गया था । वर्ष 2004 मेें अहमदाबाद में अपराध शाखा में उप निरीक्षक पटेल को सीबीआई ने गांधीनगर कार्यालय में पूछताछ के लिये बुलाया था । मेट्रोपोलिटन मजिस्टेñट ए यू जूजरू ने आज उन्हें 24 घंटे के लिये सीबीआई हिरासत में भेज दिया । रिमांड अनुरोध में सीबीआई ने 14 दिन तक हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया था । सीबीआई के वकील अभिषेक अरोड़ा ने कहा, ‘आरोपी लोग पुलिस अधिकारी हैं जो अपराध के समय घटनास्थल पर मौजूद थे और अपराध की साजिश में मदद की जिससे हत्या हुई और अन्य अपराध हुए।’ सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पटेल ने अमजद अली अकबर अली राणा को अपराध स्थल पर लाया था जिसकी 15 जून, 2004 को इशरत जहां, जावेद शेख उर्फ प्रनेश पिल्लई और जिशान जौहर के साथ हत्या कर दी गई थी। घटना के समय अली राणा के आंखों पर पट्टी बांध दी गई और गोली मार दिया गया तथा उसके पास में एक ए के-56 राइफल रख दिया गया। अरोरा ने दलील दी, ‘पटेल ए के-56 राइफल और उसके गोलियों के स्रोत को जानता है जिसका पता किया जाना जांच के हित में आवश्यक है।’ उल्लेखनीय है कि इस कथित मुठभेड़ के समय पुलिस की ओर से दावा किया गया था कि जो चार लोग मारे गये हैं, वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के साजिश में शामिल थे। हिरासत आवेदन का विरोध करते हुये पटेल के अधिवक्ता बृजराजसिंह झाला ने दावा किया कि उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि सीबीआई ने सीआरपीसी में दी गई प्रक्रिया का उल्लंघन किया है। उन्होंने दावा किया कि अपराध शाखा में उप निरीक्षक पटेल अपराध स्थल पर कभी मौजूद नहीं थे और यहां तक कि सीबीआई की प्राथमिकी में उनका नाम भी नहीं था।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:55 AM
आरआईएल ने कैग को आधे दस्तावेज मुहैया कराए

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा मांगे गए दस्तावेजों में से आधे दस्तावेज उसे उपलब्ध करा दिए हैं और बाकी बचे दस्तावेजों में से ज्यादातर उस समय उपलब्ध कराने का वादा किया है, जब कैग केजी-डी6 क्षेत्र पर कंपनी के खर्चों का अंकेक्षण करेगा। सूत्रों ने कहा कि आरआईएल ने 9 जनवरी से तीन सप्ताह तक मुंबई में कंपनी के कार्यालय में प्रवास के दौरान कैग की टीम को आधे दस्तावेज उपलब्ध करा दिए और उसे पत्र लिखकर सूचित किया कि 11 फरवरी को टीम के वापस आने पर उसे 10 प्रतिशत छोड़कर बाकी बचे दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैग ने प्रत्युत्तर में कहा कि उसकी टीम 11 फरवरी को नहीं जा रही है। इस बीच, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय ने पेट्रोलियम मंत्री को एक पत्र लिखकर बताया कि आरआईएल अंकेक्षण में उसकी मदद नहीं कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पेट्रोलियम मंत्रालय के खिलाफ कानूनी मामले से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने से इनकार किया। इस मामले में केजी-डी6 ब्लाक में मुख्य गैस फील्ड्स से लक्ष्य के मुताबिक गैस उत्पादन नहीं करने के लिए दंड के तौर पर मंत्रालय ने एक अरब डालर की लागत वसूली की अनुमति देने से कंपनी को मना कर दिया था। आरआईएल ने कारण दिया है कि ऐसे दस्तावेज किसी भी तरह से खर्च के अंकेक्षण से संबंधित नहीं हैं और इससे मंत्रालय को कंपनी की रणनीति का पता चल जाएगा जिसका इस्तेमाल मंत्रालय कानूनी मामले में करेगा। सूत्रों ने कहा कि कंपनी का मानना है कि अंकेक्षकों का काम खर्च की सत्यता की जांच करना है न कि प्रौद्योगिकी चयन पर सवाल खड़ा करना। प्रौद्योगिकी चयन का अंकेक्षण केवल एक प्रोपराइटी आडिट में किया जा सकता है और इस तरह का अंकेक्षण केजी..डी6 के लिए उत्पादन साझा अनुबंध में उपलब्ध दायरे से परे है।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:55 AM
राजीव गांधी हत्याकांड के अभियुक्तों को फांसी पर चढाना असंवैधानिक होगा : पूर्व न्यायाधीश

तिरूवनंतपुरम। उच्चतम न्यायालय की एक पीठ के प्रमुख के रूप में राजीव गांधी हत्याकांड के तीन अभियुक्तों के मृत्युदंड पर मुहर लगाने के 13 साल बाद पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति के टी थॉमस ने आज कहा कि उन्हें फांसी पर चढाना संवैधानिक रूप से गलत होगा क्योंंकि अपने मामले की समीक्षा के बगैर वे 22 साल जेल में गुजार चुके हैं। तीन न्यायाधीशों की पीठ की अगुवाई कर चुके न्यायमूर्ति थॉमस ने कहा, ‘राजीव गांधी हत्याकांड में जिन आरोपियों को मौत की सजा सुनायी गयी, हमने उनके स्वभाव और चरित्र पर गौर नहीं किया। अतएव मृत्युदंड संवधान के अनुच्छेद 22 के खिलाफ है।’ उन्होंने कहा, ‘इतनी देरी से उन्हें फांसी पर चढाना असंवैधानिक होगा।’ न्यायमूर्ति थॉमस ने कहा कि वर्ष 2010 में न्यायमूर्ति एस बी सिन्हा की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की एक पीठ ने कहा था कि मृत्युदंड सुनाते समय अपराध के व्यक्तिगत चरित्र को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजीव गांधी हत्याकांड के तीनों अभियुक्त-मुरूगन, संतन और पेराविलान दो दशक से भी अधिक समय से जेल में हैं। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) थॉमस ने कहा कि उम्रकैद पाए हर कैदी को अपने मामले की समीक्षा किए जाने हक है, चाहे माफी मिले या नहीं। उन्होंने कहा कि राजीव हत्याकांड के तीनों अभियुक्त अपने मामले की समीक्षा का अवसर पाए बगैर लंबे समय से जेल में हैं। उल्लेखनीय है कि श्रीपेरूम्बदूर में 21 मई, 1991 को एक महिला आत्मघाती बम हमलावर के हमले में राजीव गांधी मारे गए थे। एक विशेष अदालत ने 1998 में 26 लोगों को मृत्युदंड सुनाया था लेकिन जब यह मामला उच्चतम न्यायालय पहुंचा तब शीर्ष अदालत ने केवल चार -नलिनी, मुरूगन, संतन और पेराविलान की मौत की सजा पर मुहर लगाई। तमिलनाडु मंत्रिमंडल की सिफारिश और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सार्वजनिक अपील के बाद नलिनी के मृत्युदंड को वर्ष 2000 में तमिलनाडु के राज्यपाल ने उम्रकैद में बदल दिया था। तीन अन्य अभियुक्तों को नौ सितंबर, 2011 को फांसी पर चढाया जाना था, लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय ने उस साल अगस्त में ही छह सप्ताह के लिए रोक लगा दी। बाद में यह मामला शीर्ष अदालत पहुंच गया। उससे पहले तीनों की क्षमायाचिका वर्ष 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने खारिज कर दी थी । उसे अभियुक्तों ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:55 AM
जोधपुर सूफी समारोह में अंतरराष्ट्रीय संगीतकारों की धूम

जोधपुर। दुनिया भर के सूफी संगीतकारों ने यहां चल रहे सूफी समारोह में अपने प्रस्तुतियों से धूम मचा रखी है और इस आध्यात्मिक संगीत को सुनने के लिए खासी भीड़ जमा हो रही है। वर्ल्ड सूफी स्प्रिट फेस्टीवल का दूसरा संस्करण 22 फरवरी को शुरू हुआ। इसमें मिस्र, तुर्की, फ्रांस, मंगोलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित विभिन्न स्थानों के 150 सूफी कलाकार शामिल हुए हैं। राजस्थान के कलाकार अपने संगीत को सूफी कलाकारों के साथ मिलाकर नये प्रयोग कर रहे हैं। मेहरनगढ किले के निदेशक करनी जसोल ने बताया, ‘इस समारोह का उद्देश्य सूफी संगीत की सारी छटाओं को एक स्थान पर पेश करना है। इसके जरिये कलाकारों को एक मंच मिल रहा है जिसमें वैश्विक सूफी कदरदानों के सामने अपने फन का प्रदर्शन कर सकते हैं।’ उन्होंने बताया कि समारोह के पहले हिस्से की मेजबानी मेहरनगढ किला कर रहा है। 25 से 27 फरवरी तक चलने वाले दूसरे हिस्से की मेजबानी नागपुर का अहिछत्रगढ किला करेगा। यह वह स्थान है जहां इस समारोह की मूल योजना बनायी गयी थी। समारोह के पहले दिन रब्बी शेरगिल, प्रसिद्ध सूफी राक समूह थगनी तथा मिस्र, कजाकस्तान और उजबेकिस्तान ने समारोह के पहले दिन प्रस्तुतियां दी।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:56 AM
डीयू की दीवारों पर उकरे गए दिल्ली सामूहिक बलात्कार के विरोध के रंग

नई दिल्ली। पिछले साल दिसंबर में राजधानी में 23 साल की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ 500 कलाकारों ने अपने आक्रोश को रंगों और कूची से दीवारों पर उकेर कर व्यक्त किया। इसके साथ ही अपराध और भ्रष्टाचार जैसी सामूहिक बुराईयों को लेकर भी कलाकारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में एक किलोमीटर लंबी दीवार पर अपने विचार उकेरे। ‘डिजाइन दि चेंज’ थीम पर ग्राफिक कलाकारों के समूहों एवं चित्रकारों ने 138 हिस्सों में नॉर्थ कैंपस दीवारों को रंगा। टाटा हाउसिंग एंड ब्रांड प्रोमोशंस लिमिटेड ने कला और संस्कृति को समर्थन देते हुए यहां ‘दिल्ली वॉलवुक’ नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया था। इससे पहले मुंबई में पिछले साल इसी तरह के एक कार्यक्रम ‘विजुअलाइज मुंबई’ का आयोजन किया था। ब्रांड इंडिया प्रोमोशंस की अधिकारी सपना मेनन ने कहा, ‘हमने इसके बारे में सोचा क्योंकि आज सब कुछ डिजीटल रूप में उपलब्ध है और लोग आनलाइन ग्राफिक का काम भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसे कई कलाकार हैं जिनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ऐसा मंच नहीं है। इस वजह से हमारा उद्देश्य कई संगठनों के कलाकारों और उभरते कलाकारों को अवसर देना है।’ शहर के अलग-अलग हिस्सों से जुटे कलाकारों ने अपने विचारों को चित्रों में बदलकर शहर को एक नया रूप देने के लिए नॉर्थ कैंपस से लगी दीवार को कला भित्ति चित्र में बदल दिया। इनमें जिन विषयों को प्रमुखता से जगह दी गयी उनमें सामूहिक बलात्कार की घटना और कश्मीर घाटी में महिलाओं की समस्याएं शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:57 AM
दलित किशोरी के साथ दुराचार करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले में शादी का झांसा देकर एक दलित किशोरी के साथ डेढ माह तक दुराचार करने के आरोप में कल एक युवक को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि रसडा कोतवाली के एक ग्राम में दलित किशोरी ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी कि उसके गांव के पडोसी गांव खरौनी के कृष्ण कुमार वर्मा ने विवाह का झांसा देकर उसके साथ डेढ माह तक दुराचार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओकार सिंह के निर्देश पर रसडा थाने में तीन लोगो के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की और कल जब अभियुक्त कृष्ण कुमार वर्मा अपने दो साथियों रामप्रवेश वर्मा एवं बलवंत चौहान के साथ फरार होने के चक्कर में था। तीनों को रसडा रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:57 AM
भारत को वैश्विक स्तर के बड़े बैंक की जरूरत: पारेख

नई दिल्ली। नये बैंक लाइसेंस के लिये रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश का स्वागत करते हुए प्रमुख बैंक अधिकारी दीपक पारेख ने कहा है कि वैश्विक आकार के बड़े बैंक के गठन के लिये भारतीय बैंकिंग क्षेत्र को मजबूती देने की काफी जरूरत है। एचडीएफसी लि. के चेयरमैन पारेख ने प्रेट्र से कहा, ‘मुझे लगता है कि नये लाइसेंस जारी करने के लिये रिजर्व बैंक का दिशानिर्देश बहुत सोच-विचारकर पेश किया गया है...।’ टेलीफोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में वैश्विक स्तर के बड़े बैंक की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में और कंपनियों की आवश्यकता है, पारेख ने कहा कि बड़े आकार और पैमाने के बैंक समय की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘... हमें इसके लिये बैंकिंग क्षेत्र में मजबूती की जरूरत है।’ पारेख ने यह भी कहा कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों से वंचित आबादी के मसले को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हमें आज ग्रामीण क्षेत्रों में और ग्रामीण शाखाओं की जरूरत है। हालांकि नये बैंकों के लिये 25 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में खोलना बेहद कठिन होगा।’ पारेख ने कहा, ‘इसके बावजूद ऐसा लगता है कि दिशानिर्देश को बेहद सोच समझकर तैयार किया गया है...इसमें पारदर्शी तरीके से लाइसेंस हासिल करने की व्यवस्था है।’

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:58 AM
रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों से गंभीर खिलाड़ी बैंकिंग क्षेत्र में उतरेंगे : कोचर

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर का मानना है कि नए बैंक लाइसेंसों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों से इस क्षेत्र में गंभीर और विश्वसनीय खिलाड़ी उतरेंगे। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कोचर ने कहा, ‘ये दिशानिर्देश व्यापक हैं और इनमें नए बैंकों के प्रवेश से संबंधित सभी मुद्दों को शामिल किया गया है।’ कोचर ने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने स्पष्ट रूप से लाइसेंस प्रदान करने के बारे में नियामक ढांचे को पेश किया है। साथ ही नए बैंकों के स्वामित्व और प्रबंधन के बारे में भी स्पष्ट रूप से बताया है।’ उन्होंने कहा कि ये दिशानिर्देश गंभीर और विश्वसनीय खिलाड़ियों का बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। रिजर्व बैंक ने पिछले शुक्रवार को नए बैंकिंग लाइसेंस के बारे में दिशानिर्देश जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:58 AM
सूर्यनेल्ली पीड़िता ने शिकायत की प्रतियां पंजीकृत डाक से भेजी

कोट्टायम। राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन के खिलाफ एक ताजा शिकायत दायर करने वाली सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता ने अब कोट्टयम और इदुकी के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया है। पीड़िता गत शुक्रवार को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अपने अभिभावकों के साथ यहां स्थित चिंगावनम पुलिस थाने गई थी लेकिन सहायक उपनिरीक्षक ने उसे यह कहते हुए दर्ज नहीं किया था कि थाना प्रभारी और उप निरीक्षक एक बैठक में हैं। पीड़िता का प्रतिनिधित्व करने वाली एक वकील भद्र कुमारी ने पीटीआई से कहा कि चूंकि शिकायत दर्ज नहीं हुई इसलिए उन्होंने शिकायत की प्रतियां पंजीकृत डाक से इदुकी एवं कोट्टयम पुलिस अधीक्षकों को भेज दी, ताकि वे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आगे की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, ‘मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं है हम उच्च न्यायालय जाने की भी योजना बना रहे हैं।’ निचली अदालत में बलात्कार मामले में विशेष जन अभियोजक अधिवक्ता सुरेश बाबू थॉमस ने कहा, ‘जब एक व्यक्ति एक शिकायत दर्ज कराता है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के प्रावधानों के अनुसार एक अपराध दर्ज होना चाहिए। अपराध को दर्ज करना एक थाना प्रभारी का कर्तव्य है।’ इस ओर इंगित किये जाने कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत स्वीकार कर ली थी, थॉमस ने कहा यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में शिकायत पत्र पुलिस थाने जाते हैं। अपराध अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के तहत पंजीकृत होना चाहिए। वह डायरी में दर्ज होना चाहिए जिसके बाद एक नम्बर मिलता है और जब अपराध पंजीकृत हो जाता है उन्हें जांच शुरू करनी होती है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्र के पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचने में 2-3 दिन का समय लगेगा, पुलिस अधीक्षक मामला दर्ज करने और अपराध की जांच करने को बाध्य हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि उनकी ओर से अपराध दर्ज करने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो पीड़िता पुलिस को अपराध दर्ज करने और शिकायतपत्र को प्रथम सूचना बयान मानने के संबंध में निर्देश दिलाने लिए उच्च न्यायालय की शरण ले सकती है।’ कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक सी राजगोपाल ने कहा कि केरल पुलिस कानून के प्रावधानों के तहत कोई शिकायत पत्र मिलने पर उसे पंजीयन में दर्ज करके एक पावती दी जाती है।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 12:59 AM
अदालत ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच का आदेश दिया

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन आरोपों की विस्तृत जांच का आदेश दिया है कि एक सरकारी स्कूल में ‘हेयर स्टाइल कोड’ का पालन नहीं करने पर छात्राओं से बदसलूकी की गई है। मुख्य न्यायाधीश डी मुरुगेसन और न्यायमूर्ति वी के जैन की पीठ ने दिल्ली के शिक्षा विभाग को आरोपों पर गौर करने और शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी के जरिए जांच कराने और एक मई तक रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है। पीठ ने सर्वोदय कन्या विद्यालय, मदनपुर खादर के खिलाफ एक अन्य स्कूल के प्राचार्य द्वारा सौंपी गई प्राथमिक रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह आदेश दिया। स्कूल पर आरोप लगाया गया था कि ‘हेयर स्टाइल कोड’ का पालन नहीं करने पर छात्राओं के खिलाफ गाली गलौच की भाषा का इस्तेमाल किया गया और दैहिक सजा दी गई। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार एसकेवी के प्राचार्य, शिक्षकों और कुछ माता-पिताओं ने आरोपों का खंडन किया है लेकिन कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है जिसकी विस्तृत जांच किए जाने की आवश्यकता है। हेयर स्टाइल के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने दुर्व्यवहार या बताए गए हेयर स्टाइल के अनुरूप स्कूल नहीं आने पर पिटाई किए जाने के आरोप का खंडन किया है। उसमें गौर किया गया है कि पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन (पीटीए) कमेटी ने छात्रों में हेयर स्टाइल में एकरूपता का सुझाव दिया था। प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एसकेवी के प्राचार्य ने कहा है कि छात्राओं को देर से आने के लिए कोई सजा नहीं दी गई है। पीटीए कमेटी ने सुझाव दिया है कि उनके अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए ड्रेस और हेयर स्टाइल में एकरूपता होनी चाहिए और लड़कियों के दो ‘चोटी’ रखने पर कोई पाबंदी नहीं है। सिर्फ छात्राओं को सुझाव दिया गया है।’ पीठ छात्राओं के एक समूह की शिकायत पर सुनवाई कर रही थी जिसने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है और पिछले साल सितंबर में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र लिखा था।

Dark Saint Alaick
25-02-2013, 01:00 AM
सीबीआई ने एयरटेल, टाटा, सिंगटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत में भारती एयरटेल, टाटा कम्युनिकेशन और सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (एसटेल) के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। वर्ष 2004 से कथित तौर पर अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (आईएलडी की सेवा उपलब्ध कराते हुए सरकार को करीब 48 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के लिए इन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन तीन दूरसंचार कंपनियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक षडयंत्र रचने और धोखाधड़ी करने के अलावा भारतीय टेलीग्राफ कानून के तहत दूरसंचार विभाग के लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक शिकायत पर यहां की एक स्थानीय अदालत में एफआईआर दर्ज किया गया है। संपर्क किए जाने पर भारती एयरटेल ने कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा कि वह अटकलों पर टिप्पणी नहीं करेगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:00 PM
देश को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत : जितिन

शाहजहांपुर। केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि विकास और जागरूकता एक-दूसरे के पूरक हैं तथा देश को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की जरूरत है। प्रसाद ने कांट कस्बे में भारत निर्माण सूचना अभियान के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि कहा कि पूरी दुनिया मानती है कि भारत विश्व की सबसे ताकतवर बनने की हैसियत रखता है, लेकिन इसके लिए शिक्षा के स्तर को ऊंचा रखना होगा। देश को सभी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है। जितिन प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार कल्याणकारी योजनाएं बनाती है, लेकिन किसी कारणवश इसकी जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाती।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:01 PM
ब्रह्मोस के हाइपरसोनिक संस्करण की तकनीक विकसित करने के प्रयास शुरू

तिरुचिरापल्ली। भारत - रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने आवाज की गति से पांच से सात गुना तेज गति वाले ब्रह्मोस के हाइपरसोनिक संस्करण की तकनीक विकसित करने का प्रयास शुरू किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाथानु पिल्लै ने बताया कि आवाज की गति से पांच से सात गुना ज्यादा गति वाले मिसाइलों को तैयार करने और डिजाइन करने से पहले कंपनी जरूरी तकनीकों के लिए सिद्धांतविदें से राय ले रही है, उन्होंने कहा कि ये मिसाइल आवाज की गति से 2 . 8 से 3 . 5 गुना ज्यादा गति वाले ब्रह्मोस के मौजूदा मिसाइलों के अगले संस्करण होंगे। उन्होंने कहा कि मिसाइल के निर्माण के लिए उच्च तापमान वाली सामग्री के लिए तकनीक विकसित करने के लिए 20 सदस्यों की वैज्ञानिक टीम बेंगलूर की भारतीय विज्ञान संस्थान कंपनी के साथ सहयोग करेगी। इस उद्देश्य के साथ आईआईएस में एक अलग केंद्र की स्थापना की गई है जबकि रूसी समकक्ष मास्को इंस्टीट्यूट आॅफ एविएशन हाइपरसोनिक संस्करण के प्रणोदन और गतिज ऊर्जा के लिए तकनीक तैयार करने का काम करेगी ।
पिल्लै ने कहा कि इन पहलुओं को पूरा होने में न्यूनतम पांच साल का वक्त लगेगा। शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस बीच ब्रह्मोस उत्पादन केंद्र की स्थापना, जरूरी उपकरणों की आपूर्ति के लिए वेंडरों को चुनने और निवेश संरचना के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आॅपरेशनों के बाद ब्रह्मोस उन मिसाइलों पर काम करना शुरू करेगा जो लक्षित निशाने को नष्ट करने के बाद वापस लौट पाएंगे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद और तिरूवनंतपुरम में उत्पादन केंद्रों को आधुनिक बनाने और विस्तार करने का काम भी एजेंडे में है क्योंकि घरेलू बाजार में मांग बढ़ी है । अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने भी ब्रह्मोस के लिए आर्डर देना शुरू किया है जबकि सेना और नौसेना नियमित ग्राहक हैं ।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:02 PM
अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में नहीं होगी कटौती
योजना आयोग की सदस्य सैयदा हमीद को उम्मीद

नई दिल्ली। योजना आयोग ने उम्मीद जताई है कि देश में अल्संख्यकों के विकास की योजनाओं के विस्तार के प्रयासों के बीच इस बार के बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को आवंटित की जाने वाली राशि में किसी तरह की कटौती नहीं होगी। बीते कुछ वर्षों में मंत्रालय आवंटित राशि को पूरी तरह से खर्च करने में नाकाम रहा है। इसे देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में कटौती हो सकती हैं। इस बारे में योजना आयोग की सदस्य सैयदा हमीद ने कहा कि उम्मीद है कि मंत्रालय को आवंटन में किसी तरह की कटौती नहीं होगी। यह बात सही है कि मंत्रालय को पहले दी गई राशि पूरी तरह खर्च नहीं हुई, लेकिन इस वजह से कटौती नहीं होगी। ऐसी उम्मीद हम कर रहे हैं। आयोग में अल्पसंख्यक मामलों की जिम्मेदारी संभाल रहीं सैयदा ने कहा कि हमारे पास मंत्रालय की ओर से बजट में इजाफे की सिफारिश आई है। इजाफे को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकती हूं। बजट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। उम्मीद की जानी चाहिए अल्पसंख्यकों के विकास से जुड़ी योजनाओं पर सरकार की तवज्जो बरकरार रहेगी।

2866 करोड़ में से खर्च किए मात्र 559 करोड़ रुपए :
पिछले साल के बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए 3135 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी। वित्तीय वर्ष 2010-11 के दौरान मंत्रालय कुल आवंटित राशि 2866 करोड़ रुपए में से 559 करोड़ रुपए खर्च नहीं कर पाया। इसको लेकर संसद की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मामलों की स्थाई समिति ने असंतोष जताया था और बजट का इस्तेमाल नहीं कर पाने वाले राज्यों के समक्ष सरकार से इस मामले को उठाने के लिए कहा था। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस बार मंत्रालय बजट में इजाफे की उम्मीद कर रहा है, क्योंकि कई योजनाओं का विस्तार करने का काम चल रहा है। मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद के. रहमान खान योजनाओं का दायरा बढ़ाने और प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दे रहे हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान और एनएमडीएफसी के लिए इस बार अधिक राशि की जरूरत होगी। ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इस बार मंत्रालय के लिए बजट में इजाफा करेगी। वैसे, कई सियासी जानकारों का मानना है कि अगले साल के आम चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों से जुड़ी योजनओं पर जोर देने का प्रयास करेगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:03 PM
कोयला उत्पादन बढ़ाने के सरकार के प्रयास हो रहे हैं फलीभूत
10 माह में उत्पादन में 5.8 प्रतिशत और आपूर्ति में आठ प्रतिशत का सुधार हुआ

नई दिल्ली। देश में कोयला उत्पादन और इसकी आपूर्ति बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। चालू वित्त वर्ष के पहले माह में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) समेत अन्य कंपनियों के उत्पादन में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सरकार की तरफ से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल 12 से जनवरी 13 के दस माह के बीच सीआईएल का उत्पादन में 5.8 प्रतिशत और आपूर्ति में आठ प्रतिशत का सुधार हुआ है। दस माह के दौरान सीआईएल ने पिछले साल की इसी अवधि के 35 करोड़ 10 लाख टन की तुलना में 38 करोड़ टन कोयला आपूूर्ति की। इस दौरान कोयला उत्पादन 33 करोड़ 58 लाख 90 हजार टन के मुकाबले 35 करोड़ 53 लाख 10 हजार टन रहा। जनवरी 13 में सीआईएल ने चार करोड़ 64 लाख 20 हजार टन कोयला उत्पादन किया जो पहले के चार करोड़ 46 लाख टन की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।

एनटीपीसी को की गई अधिक आपूर्ति :
देश के सबसे बडेþ बिजली उत्पादन एनटीपीसी को कोयला उत्पादन के लक्ष्य के मुकाबले अधिक कोयला आपूर्ति की गई। एनटीपीसी को 10 करोड़ 25 लाख टन की तुलना में 16.4 प्रतिशत 10 करोड़ 75 लाख टन कोयला दस माह के दौरान भेजा गया। सीआईएल ने जनवरी,13 में रोजाना औसतन 210 रैक कोयले का लदान किया। जनवरी 12 में यह मात्रा 185 रैक थी। कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए 47 करोड़ कोयला आपूर्ति के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें से 34 करोड़ 70 लाख टन कोयला चालू वित्त वर्ष के दौरान विद्युत क्षेत्र को आपूर्ति किया जाना है। यह मात्रा एक साल पहले की तुलना में 11.2 प्रतिशत अधिक होगी जो सीआईएल के लिए एक रिकार्ड होगा। सिंगरेनी कोयलरीज कंपनी लिमिटेड ने दस माह के दौरान चार करोड़ 26 लाख 40 हजार टन कोयला उत्पादन किया। यह पहले की इसी अवधि की तुलना मे 3.9 प्रतिशत अधिक है। नेवेली लिग्नाइट कॉपोरेशन ने एक करोड़ 97 लाख टन की तुलना में 6.15 प्रतिशत अधिक दो करोड़ नौ लाख 20 हजार टन कोयले का उत्पादन किया। जनवरी में कंपनी का कोयला उत्पादन 24 लाख टन रहा, जो पहले के 22 लाख 20 हजार टन के मुकाबले 8.3 प्रतिशत अधिक है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:33 PM
नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सम्मान सुयश चेरिटेबल ट्रस्ट को

भोपाल। पिछले लगभग तीन दशक से भी ज्यादा समय से वनवासियों के लिए काम करने वाली पुणे की संस्था सुयश चेरिटेबल ट्रस्ट को प्रथम नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सम्मान दिया जाएगा। इसमें सम्मान स्वरूप दो लाख रुपए की आयकरमुक्त राशि, सम्मान पट्टिका, शाल और श्रीफल प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा सामाजिक सांस्कृतिक समरसता उत्थान परिष्कार आध्यात्म परम्परा समाज एवं विकास तथा संस्कृति की मूल अवधारणा के लिए गहन तथा प्रतिबद्धता से कार्य करने वाले व्यक्ति, पुरुष अथवा स्त्री, तथा संस्था को सम्मानित करने के उद्देश्य से यह सम्मान स्थापित किया गया है। सम्मान की चयन समिति की बैठक पिछले दिनों भोपाल में हुई। समिति ने सर्व-सम्मत निर्णय लेकर प्रथम नानाजी देशमुख राष्टñीय सम्मान सुयश चेरिटेबल ट्रस्ट को दिए जाने की अनुशंसा की। चयन समिति में भगवतीलाल राजपुरोहित, कृष्ण कुमार अष्ठाना, पीयूष त्रिवेदी एवं श्रीधर पराढ़कर शामिल थे। इस सम्मान का अलंकरण समारोह 27 फरवरी को चित्रकूट में होगा। समारोह में गायिका अनुराधा पौडवाल और रवि त्रिपाठी गीत संगीत प्रस्तुत करेंगे।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:33 PM
पटेल की जूनियर डॉक्टर ने आपरेशन को बताया गलत

मेलबर्न। भारतीय मूल के सर्जन जयंत पटेल की जूनियर डॉक्टर ने एक आस्ट्रेलियाई अदालत को गवाही में बताया कि उनके पूर्व बॉस को उस मरीज के पेट के हिस्से को नहीं निकालना चाहिए थी जिसकी बाद में मौत हो गई थी। इस जूनियर डॉक्टर को डॉक्टर जयंत पटेल ने ही कैरियर में आगे बढ़ाया था। बुंदाबर्ग बेस हास्पिटल में सर्जरी विभाग के निदेशक रहे 62 वर्षीय पटेल ने खुद को 75 वर्षीय मार्विन मौरिस की मौत के मामले में बेगुनाह बताया है जिनकी जून 2003 में एक बड़े आपरेशन के तीन सप्ताह बाद मौत हो गई थी। उस समय पटेल की जूनियर रही एम्मा इगरास ने इस माह के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था कि आपरेशन करना उचित नहीं था। पटेल के वकील पॉल स्मिथ ने आज इगरास से जिरह की और पूछा कि क्या उसने पहले कभी जांच आयोग के समक्ष अपनी इस प्रकार की राय जाहिर की थी कि आॅपरेशन करना उचित नहीं था। इगरास ने कहा कि नहीं। उसने जज जार्ज फ्राइबर्ग को बताया कि उसका यह विचार कुछ समय पहले ही बना है। उसने कहा कि वह अब एक अधिक अनुभवी सर्जन है और इस समय अपने विचार जाहिर करने में सहज महसूस कर रही है। डा. जयंत पटेल पर नरसंहार का मामला चल रहा है ।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:33 PM
रोम रवाना हुए कार्डिनल

कोच्चि। सीरियन मलाबार कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल मार जार्ज अलेंकरी वैटिकन रवाना हुए जहां वह नए पोप के चुनाव के लिए कार्डिनल के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। केरल से अन्य कार्डिनल मार बासेलियोस क्लीमिस कल तड़के रोम रवाना होंगे। वह सीरियन मलंकारा चर्च के प्रमुख हैं। भारत से कुल पांच कार्डिनल हैं जिनके पास नए पोप का चुनाव करने का मताधिकार है। उल्लेखनीय है कि 85 वर्षीय पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने इसी महीने पोप के पद से सेवानिवृत्त होने की घोषणा की।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:34 PM
पाकिस्तान में आतंकवादियों की गोलीबारी से छह लोगों की मौत

इस्लामाबाद। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के तनावग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में छह श्रमिक, आतंकवादियों की गोली के शिकार हो गए। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार कल ग्वादर जिले के शादी कौर क्षेत्र में इन लोगों को गोली मारी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक इन सभी की पहचान झोब जिले के निवासी के रूप में हुई है। ग्वादर और कराची को जोड़ने वाले तटीय राजमार्ग के समीप स्थित पासनी शहर से 25 किलोमीटर दूर एक स्थान पर कल तड़के इन श्रमिकों पर हमला किया गया था। ये व्यक्ति राजमार्ग पर काम कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार चार बंदूकधारियों ने उन्हें पंक्ति में खड़ाकर उनकी पहचान की पुष्टि की और फिर उन पर गोलियां चला दी। पासनी के सहायक आयुक्त नईम गिचकी ने पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन को बताया कि एक 12 वर्षीय लड़के ने सुरक्षा कर्मियों को इस घटना की जानकारी दी, इस गोलीबारी में यह लड़का बच गया था। समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, राजमार्ग पर काम कर रहे श्रमिकों के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और हाल के वर्षों में इस प्रांत में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं। ग्वादर जिला पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल हत्यारों की पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:34 PM
पाक तालिबान ने रहमान मलिक को ‘कॉमेडियन’ बताया

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान ने यहां के गृह मंत्री रहमान मलिक को ‘कामेडियन’ करार देते हुए कहा है कि उसके साथ बातचीत में सरकार की ओर से मलिक के स्थान पर किसी ‘गंभीर व्यक्ति’ को शामिल होना चाहिए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता अहसनुल्ला अहसन ने मलिक की तुलना पश्तो कॉमेडियन ईस्माइल शाहिद की और कहा कि उसका समूह पाकिस्तान के इस मंत्री के बयान को गंभीरता से नहीं लेता। अहसन ने कहा कि हमारी शूरा का मानना है कि अगर रहमान मलिक हमारी ओर से दिए गए बातचीत के प्रस्ताव पर बयान देना जारी रखते हैं तो इससे यही संदेश जाएगा कि सरकार शांति वार्ता को लेकर गंभीर नहीं है। उसने कहा कि अगर सरकार रहमान मलिक के स्थान पर किसी संजीदा शख्स को बैठाती है तो बातचीत को लेकर हम तत्काल सकारात्मक एवं सभ्य जवाब देंगे जो पाकिस्तान और उसके लोगों के हित होगा। बीते कुछ दिनों के दौरान मलिक तालिबान के बातचीत के प्रस्ताव पर व्यंग्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि तालिबान की ओर से हथियार डालने और एक महीने का संघर्ष विराम करने के बाद ही बातचीत होगी। बीते शनिवार को मलिक ने कहा था कि तब तालिबान कमजोर हो जाते हैं तो वे बातचीत का मुद्दा उठा देते हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:34 PM
मौत की सजा से खत्म नहीं होगी महिला विरोधी हिंसा: इला गांधी

मेलबर्न। भारत में बलात्कारियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने की मांग को लेकर छिड़ी बहस के बीच महात्मा गांधी की पौत्री ने कहा है कि मृत्युदंड से महिलाओं के खिलाफ हिंसा खत्म नहीं होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका की पूर्व सांसद इला गांधी ने अपने आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कहा कि मौत की सजा से लिंग को लेकर रवैये में बदलाव नहीं आने वाला है और अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून लाने के लिए आंदोलन चलाने से व्यवस्था नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि हां, यह 2013 है, लेकिन अब भी बहुत सी माताएं अपनी बेटी के लिए गुलाबी और बेटे के लिए नीला (कपड़ा) खरीदती हैं। यही छोटी-छोटी चीजे हैं जिनमें वे भेदभाव करती हैं। मेरा मानना है कि हम जिस तरह से बच्चों की परवरिश करते हैं और उनकी भूमिकाओं को अलग अलग करते हैं उससे बच्चे इसी मानसिकता के साथ बड़े होते हैं कि वे अलग अलग हैं। घरेलू हिंसा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहीं इला ने कहा कि लड़के और लड़कियों में अंतर होता है, लेकिन भूमिकाओं को लेकर कोई फर्क नहीं होता। उन्होंने कहा कि लिंग को लेकर इस समाज को और ज्यादा चेतने की जरूरत है। इला ने पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता आॅस्कर पिस्टोरियस द्वारा अपनी साथी रीवा स्टीनकैंप की कथित तौर पर हत्या करने के मामले पर हैरानी जताई।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:35 PM
दक्षिण कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति ने ली शपथ

सोल। पार्क ग्यून हेई को दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद हेई ने उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी प्रकार की भड़काऊ कार्रवाई को कतई बर्दाश्त नहीं करने और पड़ोसी देश द्वारा तत्काल अपनी ‘परमाणु महत्वाकांक्षाओं को छोड़ने’ की मांग की। एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की नेता 61 वर्षीय पार्क एक बड़े सैन्य अधिकारी की पुत्री हैं देश की कमान संभालने के बाद उन्हें धीमी अर्थव्यवस्था और दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बुढ़ाती आबादी के लिए कल्याणकारी योजनाओं की बढ़ती कीमतों की चुनौतियों से निपटना होगा। सोल में नेशनल असेम्बली इमारत के बाहर 70 हजार लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करते हुए पार्क ने उत्तर कोरिया से ‘बिना किसी देरी के अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं को छोड़ने ’ और अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में शामिल होने का आह्वान किया। उत्तर कोरिया ने इस माह के शुरुआत में अपना तीसरा परमाणु परीक्षण किया था जिसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसके खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किया गया परमाणु परीक्षण कोरियाई लोगों के भविष्य और उनके अस्तित्व के लिए एक चुनौती है । इस बात में कोई संशय नहीं होना चाहिए कि उत्तर कोरिया को इसका सबसे अधिक खामियाजा भुगतना होगा। प्योंगयांग के साथ विश्वास बहाली की नीति को आगे बढ़ाने के वादे के साथ ही हेई ने कहा कि मैं ऐसी किसी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करूंगी जो हमारे देश और हमारे लोगों की जिंदगी को खतरे में डालती हो।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:35 PM
जापान में भूकंप का जबरदस्त झटका

तोक्यो । पूर्वी जापान में तड़के भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया। जापान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 53 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र राजधानी टोक्यो से 120 किलोमीटर दूर तोचिगी क्षेत्र मे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से तोक्यो में बहुत सी इमारतों में झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। तोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी से मिली सूचना के मुताबिक पूर्वोत्तर जापान स्थित फुकुशिमा दाईची परमाणु संयंत्र अथवा अन्य संयंत्रों पर भूकंप का कोई असर नहीं पड़ा है। फिलहाल अधिकारियों ने भूकंप के मद्देनजर सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:36 PM
इटली में मध्य वामपंथी पार्टी की जीत की उम्मीद

रोम। इटली में चुनाव इतना महत्वपूर्ण है कि इस पर पूरे यूरोजोन की नजरें हैं। एक ओर मध्य वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव में जीतने की संभावना बताई जा रही है वहीं ऐसा भी हो सकता है कि उसके बहुमत हासिल करने में कुछ कमी रह जाए। यूरो के मसले पर जनमत संग्रह का आह्वान करने वाले पूर्व कॉमेडियन बेप्पे ग्रीलो की पार्टी को भी कुछ सफलता मिलने की संभावना है। मतदान केंद्रों पर मतदान के बाद आज शाम से कल तक रायशुमारी और शुरुआती आधिकारिक परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी नेता पीयर लुइगी बेरसानी ने कहा है कि यूरोप को आगे ले जाने के लिए वह एक योग्य व्यक्ति हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:36 PM
सीरिया में जारी संघर्ष की भेंट चढ़ा प्रसिद्ध हास्य कलाकार

बेरूत। सीरियाई विद्रोहियों और बशर अल असद की समर्थक सेना के बीच हुई गोलीबारी में कल एक मशहूर सीरियाई हास्य कलाकार मारा गया। सीरिया की संवाद समिति सना के अनुसार यासीन बाकुश की मौत उस समय हुई जब दक्षिणी दमिश्क में यारमूक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर के पास उसकी कार विद्रोहियों द्वारा फेंके गए मोर्टार की चपेट में आ गई। हालांकि मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि 75 वर्षीय बाकुश की कार पर विद्रोहियों का मोर्टार नहीं बल्कि असद समर्थक सेना द्वारा फेंका गया ग्रेनेड गिरा था। गौरतलब है कि दमिश्क का यह हिस्सा विद्रोही तथा समर्थक सेना के बीच हो रही लड़ाई में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:37 PM
अखिलेश सरकार ने की वादाखिलाफी
दिल्ली दुष्कर्म : परिजन ने लगाया आरोपी

बलिया। दिल्ली की चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म के कारण मौत की शिकार हुई लड़की के परिजन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। लड़की के भाई ने बताया कि गत 11 जनवरी को मुख्यमंत्री जब उसके पैतृक गांव मेड़वार कलां स्थित आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने गए थे तो उन्होंने परिवार के चार लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि अखिलेश के इस वादे के बाद अगले ही दिन परिवार के चार लोगों का बायोडाटा तथा अन्य जानकारियां बताए गए ई-मेल पर भेज दी गई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लड़की के भाई ने बताया कि मुख्यमंत्री का वादा कोरा वादा साबित हो रहा है। परिवार के लोग नौकरी की बाबत बात करने के लिए उन्हें फोन करते हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता। यह उनकी वादाखिलाफी को जाहिर करता है। गौरतलब है कि गत 16 दिसम्बर को दिल्ली की चलती बस में बलिया के मेड़वार कलां की मूल निवासी मेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ छह लोगों ने दुष्कर्म किया था। उससे बुरी तरह जख्मी उस लड़की की बाद में सिंगापुर के अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। उस वारदात ने पूरे देश को झकझोर दिया था और देश में दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध के खिलाफ सख्त कानून बनाने की पहल हुई थी।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:37 PM
श्रीलंका के मंत्री के बयान पर करुणानिधि ने जताई आपत्ति

चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने श्रीलंका के एक मंत्री की उस घोषणा पर आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया है कि श्रीलंका के मछुआरे अपने भारतीय समकक्षों के खिलाफ रैली निकालेंगे। इस पर करुणानिधि ने सोमवार को कहा कि यह राजपक्षे सरकार की ‘ज्यादतियों’ से ध्यान हटाने की कोलंबों की ‘सुनियोजित रणनीति’ है। उन्होंने कहा कि परंपरागत उद्योग और लघु उद्यम विकास मंत्री डगलस देवानंद का विरोध की चेतावनी वाला यह बयान ‘राजपक्षे सरकार की उन ज्यादतियों पर से ध्यान हटाने की श्रीलंका की सुनियोजित रणनीति प्रतीत होता है जो धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। पार्टी के एक बयान में करुणानिधि ने कहा कि मैं मानता हूं कि भारत सरकार को अब यह अहसास होना चाहिए कि देवनंद की टिप्पणियां उकसाते हुए चुनौती देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि देवानंद छूलइमेडु में 1986 में हुई गोलीबारी के मामले में एक आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की पृष्ठभूमि वाला एक व्यक्ति भारतीय मछुआरों और तमिल लोगों के खिलाफ बयान दे रहा है जिसे ‘बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’ करुणानिधि ने अनुरोध किया कि देवानंद की ‘अहंकारपूर्ण टिप्पणियों’ के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार को तत्काल समुचित कार्रवाई करनी चाहिए। देवनंद ने कच्चातीवु में रविवार को सेंट एंथनी चर्च के एक आयोजन में कहा कि श्रीलंका के मछुआरे अपने भारतीय समकक्षों के खिलाफ रैली निकालेंगे। यह रैली भारतीय मछुआरों द्वारा कथित तौर पर उनके मछली पकड़ने वाले जाल छीनने के विरोध में निकाली जाएगी, क्योंकि उनका (श्रीलंकाई मछुआरों का) दावा है कि इससे उन्हें असुविधा हो रही है। भारत ने वर्ष 1974 में कच्चातीवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया था।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:38 PM
माघी पूर्णिमा पर लगाई 90 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी

कुंभनगर/इलाहाबाद। गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में सोमवार को माघी पूर्णिमा पर पांचवें बड़े स्नान के लिए करीब 90 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। माघी पूर्णिमा पर तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया और अब तक करीब 90 लाख श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगा चुके हैं। पिछले दिनों हैदराबाद में सिलसिलेवार धमाकों के बाद एहतियात के तौर पर 58 किलोमीटर क्षेत्र में फैले कुंभ मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पर पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है। भीड़ के आवागमन के लिए आवश्यक प्रबन्ध कर लिए गए हैं। मौसम खराब हो जाने के कारण कम लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन अनुमान से कहीं अधिक संख्या में लोग आ रहे हैं। माघी पूर्णिमा का स्नान महाकुंभ का पांचवां स्नान है और अंतिम स्नान 10 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा। माघी पूर्णिमा कल्पवासियों का अंतिम स्नान है। ये कल्पवासी पिछले एक माह से यहां डटे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:38 PM
सरहद पर चार पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज। उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के सोनौली क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के नजदीक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने चार पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है। एसएसबी के सूत्रों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय सरहद में रविवार को दाखिल हुए रफी भट्ट (40), उसकी पत्नी आलीजा (38) तथा उनके दो बच्चों सुहेल (12) तथा नूर (आठ) को रोककर उनसे पासपोर्ट और वीजा मांगा गया था। उन्होंने जो पासपोर्ट दिखाए वे पाकिस्तान के थे और उनके पास वीजा नहीं था। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए दम्पती ने बताया कि वे लोग पाकिस्तान से विमान के जरिए काठमांडो आए थे और वहां से वे जम्मू-कश्मीर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के पास से फिलहाल कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है। बहरहाल, स्थानीय पुलिस उनके दावों की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:39 PM
शिक्षक भर्ती घोटला : संजीव कुमार की याचिका पर सीबीआई से मांगा जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने हरियाणा में अध्यापकों की गैर कानूनी भर्ती के मामले में आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को दोषी ठहराए जाने और 10 साल की जेल की सजा के खिलाफ याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने कुमार की याचिका पर जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया। कुमार को 2000 में 3206 कनिष्ठ प्राथमिक अध्यापकों (जेबीटी) की गैर कानूनी भर्ती के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला एवं 53 अन्य के साथ दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई थी। उच्च न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई आठ अपै्रल को तय की है। हरियाणा में प्राथमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक कुमार ने उच्चतम न्यायालय में एक यचिका दायर कर इस मामले का खुलासा किया था। बाद में सीबीआई द्वारा की गई घोटाले की जांच में कुमार को भी संलिप्त पाया गया। चौटाला ने भी पूर्व में उच्च न्यायालय में जेबीटी घोटाले में उन्हें दोषी ठहराने और सजा सुनाने के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने मामले में अंतरिम जमानत मांगी है। चौटाला के अनुरोध पर उच्च न्यायालय ने सीबीआई को एक नोटिस जारी किया और जेल अधिकारियों से उनके चिकित्सा रिकार्ड तलब किए। विशेष सीबीआई अदालत ने 22 जनवरी को इस मामले में कुमार, ओमप्रकाश चौटाला, उनके पुत्र अजय चौटाला तथा अन्य को दोषी ठहराते हुए अलग अलग सजा सुनाई थी। चौटाला और कुमार के साथ-साथ चौटाला के पूर्व विशेष अधिकारी विद्याधर तथा हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार शेर सिंह बादशामी को 10 साल के जेल की सजा सुनाई है। दोषी ठहराए गए 55 लोगों में 16 महिला अधिकारी हैं। विशेष सीबीआई अदालत ने 16 जनवरी को मामले में 55 आरोपियों को दोषी ठहराया था।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:40 PM
केयर्न ने राजस्थान ब्लॉक में नए कुएं की खुदाई शुरू की

नई दिल्ली। केयर्न इंडिया ने कहा है कि उसने राजस्थान ब्लॉक में चार साल बाद तेल उत्खनन कुएं की खुदाई शुरू की है। इससे मार्च 2014 तक इस क्षेत्र से कच्चे तेल का उत्पादन 2,15,000 बैरल तक पहुंच सकता है। हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के नेतृत्व वाले राजस्थान तेल क्षेत्र की ब्लॉक निगरानी समिति ने 14 फरवरी को कंपनी को क्षेत्र में नए कुओं की खुदाई करने की अनुमति दी थी, ताकि चालू वित्त वर्ष के दौरान यहां नए तेल की खोज की जा सके। वर्तमान में केयर्न इस क्षेत्र से रोजाना 1,70,000 से 1,75,000 बैरल तेल का उत्पादन कर रही है। कंपनी की वर्ष 2013-14 तक क्षेत्र से 2,00,000 से लेकर 2,15,000 बैरल प्रतिदिन तेल उत्पादन की योजना है। कंपनी की मार्च 2014 तक क्षेत्र में 30 नए कुओं की खुदाई की योजना है और इससे अगले वर्ष में भी इतने ही कुओं की और खुदाई की जाएगी। इससे राजस्थान ब्लॉक से कुल मिलाकर 3,00,000 बैरल प्रतिदिन तक कच्चे तल का उत्पादन किया जा सकेगा। केयर्न इंडिया इस साल जिन तीन नए कुओं की खुदाई करेगी उनपर 1.50 करोड़ डाम्लर की लागत आने का अनुमालन है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:40 PM
मोदी का प्रकाशकों ने किया विरोध
प्रकाशन सम्मेलन विवादों से घिरा

नई दिल्ली। इस सप्ताहांत में शुरू होने वाला प्रकाशन सम्मेलन विवादों से घिर गया है, जब इसमें भाग लेने वाले कई प्रकाशकों ने गुजरात के मुख्समंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाए जाने के विरोध स्वरूप इससे अलग हो रहे हैं। पेशेवर प्रकाशकों के सम्मेलन का तीसरा संस्करण ‘रोमांसिंग प्रिंट 2013’ दो मार्च से शुरू होने वाला है। इस वर्ष यह आल इंडिया फेडेरेशन आफ मास्टर प्रिंटर्स (एआईएफएमपी) और द जर्नल प्रेस आइडियाज की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्र के लोग एवं प्रकाशक शामिल हो रहे हैं। आयोजकों ने कहा कि उन्हें इस सम्मेलन में 300 प्रकाशकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। तुलिका बुक्स की इंदू चंद्रशेखर ने कहा कि हम इस बात से स्तब्ध हैं कि रोमांसिंग प्रिंट ने इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नरेन्द्र मोदी को आतंत्रित किया। हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि किसी राजनीतिक व्यक्ति को, जो प्रकाशन उद्योग से जुड़ा नहीं है और इस क्षेत्र में कोई आधिकारिक पद पर नहीं हो, उसे मुख्य अतिथि के रूप में क्यों आमंत्रित किया गया है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:42 PM
पीएसएलवी.सी20 का सफल प्रक्षेपण, राष्ट्रपति रहे मौजूद

चेन्नई। समुद्र विज्ञान से जुड़े अध्ययनों के लिए भारतीय-फ्रांसीसी उपग्रह ‘सरल’ के प्रक्षेपण के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो के प्रक्षेपण राकेट पीएसएलवी से छह अन्य विदेशी लघु और सूक्ष्म उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा गया है। प्रक्षेपण के दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी मौजूद रहे। ध्रूवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ‘पीएसएलवी-सी 20’ को यहां से 110 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लांच पैड से छोड़ा गया। लगातार 21 सफल प्रक्षेपण करने का रिकॉर्ड रखने वाले पीएसएलवी का यह 23वां मिशन है। नौवीं बार इसरो रॉकेट के ‘कोर एलोन’ वेरियंट का इस्तेमाल कर रहा है। 668.5 किलोग्राम वजनी और 44.4 मीटर लंबे इस रॉकेट ने 229.7 टन वजन लेकर उड़ान भरी। इसरो ने इससे पहले ‘सरल’ को पिछले साल 12 दिसंबर को प्रक्षेपित करने की योजना बनाई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से अतिरिक्त परीक्षण करने के लिए इसे टाल दिया गया।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:42 PM
वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज
जिम्बाब्वे को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया

सेंट जार्ज । ड्वेन ब्रावो (43 रन पर छह विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के बाद रामनरेश सरवन (नाबाद 120) की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी से वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को रविवार को दूसरे वनडे में यहां सात विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 274 रन का कठिन लक्ष्य मिला था, लेकिन मेजबान टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट 274 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की। ओपनिंग में उतरे सरवन ने 143 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए। वह अपने वनडे कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद अविजित पेवेलियन लौटे। सरवन और किरोन पावेल (57) ने पहले विकेट के लिए 25.4 ओवर में 111 रन जोडेþ, लेकिन इसी स्कोर पर वेस्टइंडीज को दो झटके लगे। पावेल 26वें ओवर में आउट हुए जबकि डेरेन ब्रावो खाता खोले बिना चलते बने। सरवन ने फिर नरसिंह देवनारायण (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की अहम साझेदारी की। मेजबान टीम को अंतिम 40 गेंदों में जीत के लिए 55 रन की जरूरत थी। ऐसे में किरोन पोलार्ड ने 20 गेंदों में चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 41 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को छह गेंदें शेष रहते सनसनीखेज जीत दिला दी। जिम्बाब्वे की तरफ से हेमिल्टन मस्काद्जा ने 27 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 273 रन का मजबूत स्कोर बनाया। क्रेग इरविन ने 80, मस्काद्जा ने 60 और वुसी सिबांडा ने 51 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रावो ने 43 रन देकर छह विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एंटीगा मे दो टी-20 अंतर्राष्टñीय मैच होंगे। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट बारबाडोस और डोमिनिका मे खेले जाएंगे।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:43 PM
आईएबीएफ के संशोधित संविधान को मंजूरी

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजों से निलंबन हटाने के बाद भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ (आईएबीएफ) को विश्व संस्था एआईबीए ने उसके बदले हुए संविधान को मंजूर कर एक और अच्छी खबर दी है। आईएबीएफ के महासचिव राजेश भंडारी ने कहा कि संशोधित संविधान को मंजूरी मिल गई है और हमने इसकी एक प्रति खेल मंत्रालय को भी भेज दी है। एआईबीए ने अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति द्वारा भारतीय ओलिंपिक संघ पर लगे प्रतिबंध और आईएबीएफ के चुनावों में संभावित धांधली का हवाला देते हुए पिछले साल भारतीय मुक्केबाजी संस्था को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था। एआईबीए ने आईएबीएफ से एआईबीए के नियमों के अंतर्गत आने के लिए उसे संविधान में बदलाव करने को कहा था, क्योंकि यह प्रतिबंध हटाने के लिए जरूरी शर्त थी। भंडारी ने कहा कि एआईबीए हमसे ‘एमेच्योर’ शब्द हटाना चाहता था, क्योंकि हमने इसमें पेशेवर मुक्केबाजी का प्रावधान भी संलग्न कर दिया है। हमने उम्र और कार्यकाल सीमा सम्बंधित दिशानिर्देशों को भी इसमें शामिल कर लिया है, जिससे मंत्रालय को भी संतुष्ट हो जाना चाहिए। आईएबीएफ को खेल मंत्रालय ने भी निलंबित कर दिया था जो उसके दोबारा चुनाव करवाना चाहता था। भंडारी ने कहा कि हम दोबारा चुनाव कराने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमने मंत्रालय की सभी आपत्तियों का जवाब दे दिया है। उन्हें बताना चाहिए कि हमने क्या गलत किया है। चेयरमैन का नामांकित पद इस संशोधित संविधान से हटा दिया गया है, जिस पर मौजूदा समय में पूर्व आईएबीएफ अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला काबिज हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:43 PM
एफसीए के ध्वज तले टूर्नामेंट खेलेंगे भारतीय तलवारबाज

नई दिल्ली। भारतीय तलवारबाजों ने अगले महीने थाईलैंड में होने वाली एशियाई जूनियर और कैडेट चैम्पियनशिप के लिए कोष जुटा लिए हैं और टीम अब एशियाई तलवारबाजी महासंघ (एफसीए) के ध्वज तले टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। पिछले साल दिसंबर में अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के भारत पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारतीय तलवारबाजों को दो से 11 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट में राष्ट्रीय ध्वज तले हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं दी गई थी। आईओसी के फैसले के तुरंत बाद अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ ने भारतीय तलवारबाजी संघ को निलंबित कर दिया था। तलवारबाजों को हालांकि एशियाई प्रतियोगिता में एशियाई परिसंघ के ध्वज तले खेलने की स्वीकृति मिली थी। इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर संदेह था, क्योंकि सरकार से मदद नहीं मिल रही थी और ये देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे। राष्ट्रीय महासंघ के पास भी संसाधनों की कमी है, क्योंकि खेल को ‘अन्य’ वर्ग में डाले जाने के बाद उसे सरकार से मदद नहीं मिल रही। खिलाड़ियों ने हालांकि निराश होने की जगह व्यक्तिगत प्रायोजक ढूंढ़े और कुछ पैसा अपनी जेब से लगाकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जरूरी पैसा जुटा लिया। एफएआई के सचिव संजय प्रधान ने बताया कि खिलाड़ियों ने उन्हें सूचित किया कि उन्होंने पर्याप्त संसाधन जुटा लिए हैं, जिसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को प्रविष्टियां भेज दी हैं। प्रधान ने कहा कि आयोजकों ने विशेष मामले के तहत हमें प्रविष्टियां भेजने के लिए डेडलाइन में छूट दी है क्योंकि उन्हें हमारी स्थिति पता है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:44 PM
दुनियाभर में रहेगा चीनी फुटबॉलरों पर प्रतिबंध

ज्यूरिख। चीन के 58 फुटबॉल अधिकारियों और फुटबॉलरों पर मैच फिक्सिंग को लेकर लगा प्रतिबंध दुनिया भर में जारी रहेगा। विश्व फुटबॉल संस्था (फीफा) ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चीनी फुटबॉल संघ ने गत 18 फरवरी को इन 58 अधिकारियों और फुटबॉलरो पर प्रतिबंध लगाया था। फीफा ने कहा कि चीनी फुटबॉल संघ की अनुशासन समिति ने खिलाड़ियो और अधिकारियों पर जो प्रतिबंध लगाया था उनमें 25 व्यक्तियों को पांच वर्ष के लिए सभी फुटबॉल गतिविधियों से प्रतिबंधित किया था जबकि शेष 33 को सभी फुटबॉल गतिविधियों से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था। फीफा की अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने इस प्रतिबंधित को विश्वव्यापी कर दिया है। यानी ये फुटबॉल अधिकारी और खिलाड़ी दुनिया मे कहीं भी इस खेल से जुडेþ नहीं रह पाएंगे।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:45 PM
अकरम ने केकेआर का गेंदबाजी कोच पद छोड़ा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने निजी कारणों से आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर और गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया है। अकरम पिछले तीन सत्र से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और वह मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस तथा कप्तान गौतम गंभीर सहित चैम्पियन टीम की रणनीति बनाने वाली कोर टीम का हिस्सा भी थे। टीम प्रबंधन के मुताबिक अकरम ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की इच्छा जताई है, क्योंकि उनके दो बेटे तैमूर और अकबर किशोर हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:45 PM
रोहन बोपन्ना शीर्ष दस में, सानिया, सोमदेव भी आगे बढ़े

नई दिल्ली। फ्रांस में ओपन13 का खिताब जीतने वाले भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा युगल रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल हो गए हैं जबकि सोमदेव ने भी एकल में 39 स्थान की छलांग लगाई है। सानिया मिर्जा महिला युगल रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़ने में सफल रही हैं। बोपन्ना ने ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग के साथ मिलकर फाइनल में ऐसाम उल हक कुरैशी और जील जुलियन रोजर की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराया था। इस जीत से बोपन्ना कुल 5235 रेटिंग अंकों के साथ दो पायदान ऊपर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। लिएंडर पेस (5425 रेटिंग अंक) अब भी युगल में भारत के सर्वाधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। वह पहले की तरह आठवें स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन महेश भूपति (5165 अंक) एक पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। एटीपी एकल रैंकिंग में भारतीय डेविस कप टीम में वापसी करने वाले सोमदेव 39 पायदान ऊपर 315वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। युकी भांबरी अब भी भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी हैं। वह छह पायदान ऊपर चढ़कर 251वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया की युगल रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। अमेरिका की बेथानी माटेक सेंड्स के साथ मिलकर दुबई ओपन का खिताब जीतने वाली सानिया को दो पायदान का फायदा हुआ है और वह अब 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 03:45 PM
फराह ने कायम किया नया रिकॉर्ड

न्यू ओरलियंस (अमेरिका)। लंदन ओलिंपिक के दोहरे स्वर्ण विजेता ब्रिटेन के मो. फराह ने एक घंटे और 59 सैकंड का नया कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए रविवार को यहां बाजी मार ली। लंदन ओलिंपिक में 5000 मीटर और 10000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीतने वाले फराह ने अंतिम 200 मीटर में फर्राटा दौड़ लगाते हुए इथियोपिया के गेब्रे गेब्रेमरियम को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया। गेब्रेमरियम ने 2010 में न्यूयार्क मैराथन जीती थी। फराह ने केन्या के मार्टिन लेल का एक घंटा एक मिनट और 7 सैकंड का कोर्स रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2010 में कायम किया था। तीन बार लंदन मैराथन जीतने वाले लेल चौथे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 5000 मीटर की ओलिंपिक स्वर्ण विजेता इथियोपिया की मेसेरेट डीफर ने नया कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए एक घंटे सात मिनट और 25 सैकंड में रेस पूरी की। अमेरिका की शेलीन फलेनागन दूसरे स्थान पर रहीं। डीफर ने न्यूजीलैड की किम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 2011 में बनाया था।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:15 PM
पर्सनल लॉ बोर्ड ने सीबीआई पर ‘सुस्ती’ का आरोप लगाया, प्रधानमंत्री को पत्र

नई दिल्ली। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या में विवादास्पद ढांचे के विध्वंस मामले की रायबरेली की अदालत में चल रही सुनवाई को लेकर सीबीआई पर ‘सुस्त और लापरवाह’ होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गवाहों की पेशी में तेजी लाने के लिए जांच एजेंसी को आदेश देने का आग्रह किया है। बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद राबे हसन नदवी की ओर से हाल ही में प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा गया गया है। पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता अब्दुल रहीम कुरैशी ने इस संदर्भ में ‘भाषा’ से कहा, ‘रायबरेली में चल रहे मामले को लेकर सीबीआई की गति बहुत सुस्त है। ऐसा लगता है कि उसे कोई परवाह नहीं है। ऐसे में हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि वह सीबीआई को आदेश दें कि अदालत में गवाहों की पेशी में गति लाई जाए ताकि मामले में इंसाफ हो सके।’ उन्होंने कहा, ‘सीबीआई ने अब तक सिर्फ 34 गवाह ही पेश किए हैं और इससे ऐसा लगता है कि वह मामले को सही अंजाम तक पहुंचाने को लेकर गंभीर नहीं है। हम इसमें प्रधानमंत्री का दखल चाहते हैं।’ बोर्ड की ओर से इसी महीने की पांच फरवरी को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है। बोर्र्ड से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी इस पत्र का कोई जवाब नहीं आया है। पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से मनमोहन सिंह को भेजे गए पत्र में कहा गया है, ‘रायबरेली की अदालत में चल रहे मामले में सीबीआई की गति बहुत धीमी है। ऐसा लगता है कि उसे इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह बेपरवाह बनी हुई है।... हम आपसे आग्रह करते हैं कि सीबीआई को सभी सूचीबद्ध गवाहों को तेजी से अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश दिया जाए।’ हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने भी मामले में धीमी गति और सीबीआई के कुछ शब्दों को लेकर जांच एजेंसी की खिंचाई की थी। इधर, आगामी 22, 23 और 24 मार्च को पर्सनल लॉ बोर्ड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उज्जैन में हो रही है। उसमें बाबरी मामले की सुनवाई को लेकर चर्चा की जाएगी। कुरैशी ने कहा, ‘उज्जैन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी और इसमें बाबरी का मामला भी अहम है। बैठक में इस मामले पर बोर्ड जरूर गौर करेगा।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:16 PM
नौसेना के पोत ने अरब सागर में नौका को बचाया

मुंबई। नौसेना की मदद से अरब सागर में मछली पकड़ने वाली नौका के नौ सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। नौसेना की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कल उत्तर-पश्चिम गोवा के 240 समुद्री मील दूर नौका के चालक दल के नौ सदस्यों को बचाया गया। ‘कादल माथा’ नौका से कल दिन में करीब 11 बजे नौसेना की पश्चिमी कमान को संकट से जुड़ा संदेश मिला था और इसके बाद आईएनएस नाशक को भेजा गया। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘आईएनएस ने इस नौका का दो घंटे के भीतर ही पता लगा लिया।’ नौका को भारतीय तटरक्षक दल की नौका ‘सम्राट’ की मदद से गोवा तट पर ले जाया गया।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:16 PM
महिला लेक्चचर के साथ अभद्र व्यवहार करने वाला विधायक पुत्र विश्वविद्यालय से निष्कासित

लखनऊ। एमिटी विश्वविद्यालय में महिला लेक्चरर के साथ अभद्रता करने के आरोप में एक सपा विधायक के बेटे को निष्कासित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय की एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिये गए छात्र अभिनव गुप्ता को कल जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर संस्थान से निष्कासित कर दिया गया। गौरतलब है कि गत गुरुवार को विधूना :औरेया: से सपा विधायक प्रमोद गुप्ता के पुत्र और लखनउ स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में एलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र अभिनव गुप्ता ने विश्वविद्यालय की एक महिला लेक्चरर के साथ अभद्र व्यववहार किया था और इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:17 PM
अच्छे कांग्रेसी भाजपा में आएं: भूपेन्द्र सिंह

सागर (मप्र)। मध्य प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सांसद भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस फूटी नाव के समान है, जो कभी भी डूब सकती है, इसलिए अच्छे कांग्रेसियों को भाजपा का दामन थाम लेना चाहिए। सिंह ने कल यहां संत रविदास जयंती के अवसर पर पार्टी के ‘महाजनसंपर्क अभियान’ की सागर संभाग में औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि कांग्रेस की नाव डूबने से पहले अच्छे कांग्रेसियों को भाजपा में आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोटाले, घपलों, महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए जानी जाने वाली पार्टी रह गई है। कांग्रेस ने देश पर 50 वर्ष राज किया लेकिन देश को दिया कुछ नहींं, जबकि भाजपा ने देश पर छह वर्ष राज किया और इस दौरान इतने काम हुए, जितने कांग्रेस ने 50 वर्षों में नहीं किए। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है। गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य बना है। देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया है। प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए प्रदेश सरकार योजनाएं बना रही है और इन योजनाओं से प्रदेश की जनता को लाभ मिल रहा है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:18 PM
बच्ची से बलात्कार करने की कोशिश करने वाले युवक को पांच साल की कैद

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने चार साल की एक बच्ची से बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में एक युवक को पांच साल की कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि इस तरह के अपराधियों से सख्ती बरती जानी चाहिए क्योंकि वे लड़कियों और उनके परिवार के लोगों के बीच आतंक और असुरक्षा की भावना पैदा करते हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन कुमार जैन ने पहाड़गंज निवासी 20 वर्षीय मेहदुल को अपने मकान मालिक की चार साल की बेटी के साथ बलात्कार की कोशिश करने के मामले में कैद की सजा सुनाई। पुलिस के मुताबिक यह घटना पिछले साल 22 अप्रैल की है जब बच्ची घर से बाहर खेलने के लिए निकली थी। वह जब नहीं लौटी तब उसकी मां ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां उस स्थान पर गई जिसे उसने मेहदुल को किराये पर दिया था। उसने जब रसोई का दरवाजा खोला तो पाया कि आरोपी उसकी बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद बच्ची की मां ने शोर मचाया। हालांकि, आरोपी मौके से भाग गया। पर, बच्ची की मां ने पुलिस बलाई और बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने मेहदुल को सजा सुनाते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न एक गंभीर अपराध है क्योंकि यह न सिर्फ पीड़िता को शारीरिक चोट पहुंचाता है बल्कि उसे मानसिक सदमा भी देता है। अदालत ने कहा कि उस वक्त सदमा कई गुणा बढ जाता है जब पीड़िता कोई बच्ची हो। अदालत ने कहा कि कुल मिलाकर इस तरह के अपराध न सिर्फ समाज में बल्कि बच्चियों के माता पिता के बीच भी आतंक की भावना और उनमें असुरक्षा पैदा करते हैं। न्यायाधीश ने कहा, बच्चों और समाज में सुरक्षा की भावना लाने के लिए मेरा मानना है कि इस तरह के अपराधियों के दोष साबित होने पर उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। अदालत ने मेहदुल पर 10,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया और कहा कि यह राशि पीड़िता को मुआवजे के रूप में दी जानी चाहिए। अदालत ने इस बात का जिक्र किया कि यदि महिला रसोई में सही समय पर नहीं पहुंची होती तो आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब हो गया होता।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:18 PM
दलित बहनों से बलात्कार, हत्या की कांग्रेस सदस्यों ने की सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन अल्पवय दलित लड़कियों से कथित बलात्कार और उनकी हत्या मामले में आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़े जाने पर राज्यसभा में गहरी चिंता जताते हुए कांगे्रस सदस्यों ने सीबीआई जांच की मांग की। शिवसेना ने इस मामले में पुलिस और राज्य सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। शिवसेना के भरत कुमार राउत ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भंडारा जिले के एक गांव में तीन दलित लड़कियों के साथ बलात्कार कर शव कुएं में फेंक दिए गए। उन्होंने कहा कि इस घटना को 12 दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। राउत ने कहा कि आरोपियों का नाम सभी जानते हैं लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और राज्य में सत्ता में बैठे कुछ लोगों की वजह से आरोपियों को संरक्षण मिल रहा है। कांगे्रस की रजनी पाटिल ने कहा कि यह महिला से जुड़ा मामला है और इसमें राजनीति करने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बेहद शर्मनाक घटना है और इसकी त्वरित जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को ऐसे मामलों पर फौरन ध्यान देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालतों में करवायी जानी चाहिए ताकि पीड़िताओं को शीघ्र न्याय मिल सके। कांगे्रस के हुसैन दलवई ने कहा कि पिछले दिनों भंडारा ही नहीं सतारा और बारामती जैसे जिलों में भी दलित लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में केन्द्र सरकार को ध्यान देते हुए राज्य सरकार से बात करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि भंडारा मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। कांगे्रस के बालचन्द्र मुंगेकर ने कहा कि भंडारा मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे लोगों का पुलिस पर से भरोसा उठ जाता है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच करायी जाने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सामूहिक बलात्कार के मामले के खिलाफ देश के मध्यम वर्ग ने आवाज उठायी थी। लेकिन आज जब दलित लड़कियों का मामला है तो देश में इसके खिलाफ आवाज नहीं उठ रही है जो शर्मनाक बात है। भाजपा की नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि दिल्ली के सामूहिक बलात्कार की घटना पर देशव्यापी विरोध के बावजूद लगता है कि लोगों के मन में कानून का भय समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करने का कोई अर्थ नहीं रह जायेगा जब महिलाओं का अस्तित्व ही नहीं बचेगा। इसी दल के वरिष्ठ सदस्य एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला और इसमें सत्ता पक्ष के लोग भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यह पूरा मामला गृह मंत्री के संज्ञान में लाना चाहिए और उन्हें सदन में आकर बयान देना चाहिए। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को गृह मंत्री के संज्ञान में लायेंगे।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:21 PM
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिर्फ कड़े कानून काफी नहीं : चव्हाण

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से निपटने के लिए केवल कड़े कानून काफी नहीं हैं बल्कि उनकी बेहतर सुरक्षा के लिए समाज के नजरिए में बदलाव लाने की जरूरत है। चव्हाण ने कल रात यहां कहा, ‘समाज में महिलाओं को लेकर मानसिकता बदलने की जरूरत है। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से निपटने के लिए सिर्फ कड़े कानून बनाना काफी नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि चाहे वह शिक्षा हो या फिर सेवाएं हों, महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़कियों काफी समय से शैक्षणिक परिणामों में लड़कों को पीछे छोड़ती आ रही हैं और शीर्ष स्थान प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार और महाराष्ट्र सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। चव्हाण ने कल रात नागपुर के पास स्थित बूतीबोरी औद्योगिक क्षेत्र में एक गैर सरकारी संगठन, जैन सहेली मंडल (फ्रेंड्स क्लब) को एक सामुदायिक सभागार और एक महिला विकास केंद्र समर्पित किया।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:21 PM
छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

नागपुर। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के मोहादी तालुक में एक जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक को कथित तौर पर अपनी नौ छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार एवं एक के साथ छेड़छाड़ करने के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजू बगाडे ने शाम की एक क्लास के लिए छात्राओं को बुलाया था। उसने इन छात्राओं को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो क्लिप दिखाए। अंग्रेजी शिक्षक बगाडे ने उनपर अश्लील टिप्पणियां भी कीं और एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया। छात्राओं ने अपने अभिभावकों को घटना के बारे बताया जिसके बाद सभी अभिभावक प्राचार्य से मिले। इसके बाद प्राचार्य ने बगाडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि आईपीसी की प्रभावी धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:22 PM
हैदराबाद में आतंकी घटनाएं रोकने के लिए निगरानी बढाने का दिया गया सुझाव

नई दिल्ली। राज्यसभा में तेलगू देशम पार्टी के एक सदस्य ने आज हैदराबाद द्वारा बार बार आतंकवादी हमले का दंश झेले जाने की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि शहर में सीसीटीवी सहित निगरानी के पुख्ता प्रबंध किए जाने चाहिए। साथ ही इस बारे में लोगों को जागरूक बनाया जाना चाहिए। तेदेपा के वाई एस चौधरी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को नगर के व्यस्त एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाने चाहिए तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के लिए प्रौद्योगिकी का उचित इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने इस क्रम में राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि गोकुल चाट मामले के बाद एहतियाती कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि हैदराबाद व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र है और ऐसे में यहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यस्त इलाकों और कार्यालयों में अधिक निगरानी की जरूरत है। चौधरी ने कहा कि इस मामले में लोगों को भी जागरुक बनाने की जरूरत है क्योंकि आतंकवाद से निबटने के लिए स्थानीय समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका से सीख लेनी चाहिए जहां 11 सितंबर 2001 की घटना के बाद कोई आतंकी हमला नहीं हुआ।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:23 PM
रेल मंत्री ने चुपके से हलकी की यात्रियों की जेब
माल ढुलाई महंगी, यात्री किराया नहीं बढ़ा पर आरक्षण और टिकट रद्द कराना हुआ महंगा

नई दिल्ली। महीने भर पहले यात्री किरायों में वृद्धि करने के बाद आज अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री पवन बंसल ने यात्री किराए में कोई और वृद्धि नहीं की पर उन्होंने टिकटों के आरक्षण, रद्दकरण और तत्काल आरक्षण आदि पर लगने वाले शुल्कों और प्रभारों में दस रूप से 100 रुपए तक की वृद्धि की। इसके साथ साथ उन्होंने माल भाड़े में भी पांच से छह प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है जिसका असर बाजार में मंहगाई पर भी पड़ सकता है। लोक सभा में 2013-14 का रेल बजट पेश करते हुए बंसल ने यात्री किरायों की मौजूदा दरों को अपरिवर्तित रखते हुए कहा कि चूंकि डीजल के दाम बढने से रेलवे की परिचालन लागत बढी है पर वह इसका बोझ यात्रियों पर नहीं डालना चाहते है। उन्होंने कहा इस वर्ष जनवरी में ही यात्री किरायों में संशोधन किया गया है इस लिए ‘अभी मैं उनपर और बोझ नहीं डालना चाहता और रेलवे स्वयं ही 850 करोड़ रुपए के (यात्री सेवाओं पर डीजल खर्च के बढे बोझ) का निर्वहन करेगी।’ बंसल 17 साल में रेल बजट पेश करने वाले पहले कांग्रेसी मंत्री हैं। उन्होंने किरायों पर र्इंधन की कीमतों के असर को समायोजित करने के लिए अपने पूर्व वर्ती मंत्री तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी द्वारा प्रस्तावित ईंधन समायोजन घटक :एफएसी: को अपनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘यह डायनैमिक किस्म का रखा जाएगा तथा ईंधन की लागत परिवर्तित होने के साथ ही इसे घटाया बढाया जा सकता है।’ यह नीति एक अप्रैल 2013 से प्रभावी होगी और इसके तहत किराये भाड़े में समायोजना साल में दो बार किया जा सकता है। बंसल ने कहा कि माल भाड़े में ईंधन समायोजन घटक के कारण पांच-छह प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। उन्होंने फिलहाल यात्री किरायों को इससे मुक्त रखने का फैसला किया है। रेल मंत्री ने कहा कि यात्री किरायों में 22 जनवरी को संशोधन किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप 2013-14 में 6,600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होगी। बंसल ने बताया कि जनवरी 2013 में डीजल के दाम में वृद्धि से रेलवे के ईंधन बिल पर 3,300 करोड़ रुपए का बोझ बढा है जिसमें किराए में बढोतरी से प्राप्त अतिरिक्त संसाधनों का बड़ा भाग लग गया है। रेलवे को 2013-14 में अपने बिजली और ईंधन बिल में 5,100 करोड़ रुपए की वृद्धि का अनुमान है। उन्होंने सुपरफास्ट गाड़ियों के टिकटों पर पूरक प्रभार, आरक्षण शुल्क, आरक्षण रद्द करने पर लिपिक प्रभार, तथा तत्काल प्रभार मेें वृद्धि करने का प्रस्ताव किया और इस वृद्धि को ‘थोड़ी सी वृद्धि बताया।’ अपनी 75 मिनट के भाषण के उत्तरार्ध में विपक्ष के भारी शोर शराबे का सामना करते हुए रेल मंत्री ने नयी गाड़ियों, नयी लाइनों और नये रेल मार्गों के सर्वे के प्रस्तावों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेलवे किरायों में वृद्धि को लाभ कमाने का उपाय नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यदि रेल किरायों में सालाना 5-6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि की जाए तो दस साल में रेलवे एक लाख करोड़ रूपए से अधिक की राशि जुटा सकता है ... यात्री सेवाओं में सुधार तथा यात्रियों के लिए अतिरिक्त फायदे किए जा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:23 PM
रेलमंत्री, कविता और हंगामा
हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं...

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने जब अपना रेल बजट भाषण तैयार कर रहे थे तो उन्हें शायद यह हर्गिज अंदाजा नहीं होगा कि वह जिस कविता की पंक्ति को पढ़ने जा रहे हैं उसमें जताई गई आशंका सही साबित होगी। उन्होंने रेल बजट पेश करते समय दुष्यंत की पंक्तियां पढ़ी, ‘हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए। लेकिन इन पंक्तियां की आशंका आज लोकसभा में सही साबित हो गई, क्योंकि बंसल विपक्ष के हंगामे के कारण अपना रेल भाषण पूरा नहीं कर सके। बंसल ने रेल बजट के दौरान जिन पंक्तियों को अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया वह क्रिस्टीन वैदर्ली की कविता ‘द सांग आफ द इंजन’ से ली गई थीं। अंग्रेजी में लिखी गई इस कविता का अनुवाद कुछ इस प्रकार है, ‘जब आप रेल में सफर करते हैं और रेल पहाड़ पर चढ़ती है, तो सिर्फ इंजन की आवाज सुनिए। जो पूरी इच्छाशक्ति के साथ आपको लेकर ऊपर चढ़ता है, हालांकि यह बहुत धीरे-धीरे चलता है, लेकिन यह एक छोटा सा गीत गाता है : मैं कर सकता हूं , मैं कर सकता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने भाषण का समापन भी क्रिस्टीन वैदर्ली की इसी कविता की अंतिम पंक्तियों से किया। हालांकि विपक्ष के हंगामे के कारण अंतिम पंक्तियों को सुना नहीं जा सका। यह अंतिम पंक्तियां इस प्रकार थीं : लेकिन बाद की यात्रा में इंजन अभी भी गा रहा है। अगर आप बेहद शांति से सुनें आप यह छोटा सा गीत सुनेंगे मैंने सोचा था, मैंने कर दिया मैंने कर दिया। और वह दौड़ पड़ता है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:24 PM
डीजल के परिवहन भाड़े में वृद्धि से बढ सकते हैं खुदरा दाम

नई दिल्ली। रेलवे ने आज डीजल और रसोई में इस्तेमाल होने वाले ईंधन के परिवहन के भाड़े में 8 प्रतिशत तक की बढोतरी की है। इससे खुदरा स्तर पर ईंधन कीमतों में मामूली इजाफा हो सकता है। डीजल का मालभाड़ा 5.79 प्रतिशत बढाकर 1,041.80 रुपये प्रति टन किया गया है, जो अभी तक 984.80 रुपये प्रति टन था। इसी तरह मिट्टी के तेल के परिवहन के भाड़े में 5.79 प्रतिशत की बढोतरी की गई है और यह 937.60 रुपये प्रति टन हो गया है। अभी यह 886.30 रुपये प्रति टन है। रेल मंत्री पी के बंसल ने आज लोकसभा में 2013-14 का रेल बजट पेश किया। इन दरों में विकास शुल्क और व्यस्त सीजन का शुल्क शामिल नहीं है। इस हिसाब से पेट्रोलियम कंपनियों के लिए वास्तविक बढोतरी कहीं अधिक होगी। पेट्रोलियम कंपनियां करीब 32 से 33 प्रतिशत तक डीजल, एलपीजी और केरोसिन का परिवहन रेलवे के जरिये करती हैं। भाड़े में बढोतरी का बोझ या तो उपभोक्ताओं पर डाला जाएगा या फिर इससे कंपनियों का वित्तीय बोझ बढेगा, जिसकी भरपाई सरकार को आम बजट से करनी होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बात की संभावना नहीं है कि सरकार फिलहाल इस अतिरिक्त बोझ को उठाने के लिए तैयार होगी। ऐसे में यह अतिरिक्त बोझ उपभोक्ताओं को झेलना होगा। बंसल ने कहा कि पिछले महीने डीजल कीमतों में बढोतरी से रेलवे के ईंधन बिल का बोझ 3,330 करोड़ रुपये बढा है। इसके अलावा समय-समय पर बिजली दरों में बढोतरी से रेलवे पर बोझ बढ रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि इन संशोधनों की वजह से 2013-14 में रेलवे के ईंधन बिल में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा होगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:25 PM
देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों को रेलवे की मुफ्त यात्रा सुविधा

नई दिल्ली। देश की रक्षा में बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों और उत्कृष्ट वीरता दिखाने वालों को रेलवे ने प्रथम श्रेणी और द्वितीय वातानुकूलित में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है । रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा, हमारे बहादुर और साहसी सैनिकों ने हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान किया है। मैंने भारतीय रेल द्वारा सम्मान के रूप में महावीर चक्र, वीर चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र विजेताओं और बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक के विजेताओं को मुफ्त पास देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे पदक पाने वाले यदि अविवाहित हैं तो उनके मरणोपरांत उनके माता पिता को प्रथम श्रेणी और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी । बंसल ने यह ऐलान भी किया कि पुलिस पदक विजेताओं को अब वर्ष में एक बार राजधानी या शताब्दी गाडियों में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में एक सहचर के साथ यात्रा के लिए पास दिये जाएंगे । स्वतंत्रता सेनानियों के लिए उन्होंने कहा कि अब उन्हें पास का नवीकरण हर साल नहीं कराना पडेगा । वे तीन साल बाद नवीकरण करा सकेंगे । स्वतंत्रता सेनानियों की अधिक उम्र को देखते हुए होने वाली परेशानियों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है ।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:26 PM
खेल पुरस्कार पा चुके लोगों को रेलवे की मुफ्त पास सुविधा

नई दिल्ली। खेल को शुरू से ही प्रोत्साहित करती आ रही भारतीय रेलवे ने आज निर्णय किया कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी जो प्रथम और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोचों में यात्रा के लिए मान्य होगी । रेल मंत्री बनने के बाद अपना पहला बजट पेश करते हुए पवन कुमार बंसल ने आज लोकसभा में कहा कि ओलंपिक पदक विजेताओं एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को मिलने वाले मुफ्त पास अब अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की भांति राजधानी और शताब्दी गाडियों में यात्रा के लिए मान्य होंगे । उन्होंने कहा कि खिलाडियों को दिये गये सभी कार्ड पासों, जिनसे वे राजधानी या शताब्दी गाडियों में यात्रा कर सकते हैं, अब वे उन्हीं पास पर दूरंतो गाडियों में भी यात्रा कर सकेंगे । खिलाडियों को लेकर बंसल की इन घोषणाओं पर सदन में बैठे सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया । बंसल ने कहा कि रेलवे के खिलाडी सुशील कुमार ने 2012 के लंदन ओलंपिक में पदक जीतकर लगातार दो बार ओलंपिक पदक जीतने का कारनामा कर दिखाया है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेलवे नौ राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं पहले ही जीत चुकी है और रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2012 से सम्मानित किया गया है ।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:28 PM
पवन के बजट में 67 नयी एक्सप्रेस ट्रेनें

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए 67 नयी एक्सप्रेस गाडियों, 26 सवारी गाडियों, पांच मेमू, आठ डेमू गाडियों का ऐलान किया । रेल मंत्री ने 57 गाडियों का विस्तार करने की घोषणा की । 24 गाडियों के फेरों में बढोतरी की ग्रयी है ।

जो नयी एक्सप्रेस गाडियां चलायी जाएंगी, उनके नाम इस प्रकार हैं :

1. अहमदाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया समदडी भिलडी 2. अजनी : नागपुर :-लोकमान्य तिलक टी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया हिंगोली 3. अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया चंडीगढ 4. बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया नागदा-मथुरा-कानपुर-लखनउ-रामपुर? 5. बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया मारवाड जोधपुर 6. बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया अहमदाबाद पालनपुर मारवाड जोधपुर डेगाना 7. ब्रांदा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया वालसाड 8. बेंगलूरू-मंगलौर एक्सप्रेस साप्ताहिक 9. बठिंडा-जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया पटियाला राजपुरा 10. भुवनेश्वर-हजरत निजामुददीन एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया संबलपुर 11. बीकानेर-चेन्नई एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया जयपुर सवाई माधोपुर नागदा भोपाल नागपुर 12. चंडीगढ अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस दैनिक वाया साहिबजादा अजीतसिंह नगर : मोहाली :, लुधियाना 13. चेन्नई-करईकुडी एक्सप्रेस साप्ताहिक 14. चेन्नई-पलनी एक्सप्रेस : दैनिक : वाया जोलारपेटटै सेलम करूर नामक्कल 15. चेन्नई एग्मोर तंजावुर एक्सप्रेस दैनिक वाया विलुपुरम मइलादुतुरै 16. चेन्नई नागरसोल : साईनगर शिरडी के लिए : एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया रेणीगुंटा धोने काचेगुडा 17. चेन्नई वेलनकन्नी लिंक एक्सप्रेस दैनिक वाया विलुपुरम मइलादुतुरै तिरूवरूर 18. कोयंबटूर मन्नारगुडी एक्सप्रेस दैनिक वाया तिरूचिरापल्ली तंजावूर निदामंगलम 19. कोयंबटूर रामेश्वरम एक्सप्रेस साप्ताहिक 20. दिल्ली फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दैनिक वायद बठिंडा 21. दिल्ली सराय रोहिल्ला सीकर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन आमान परिवर्तन के बाद 22. दिल्ली होशियारपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक 23. दुर्ग जयपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक 24. गांधीधाम विशाखापटटनम एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया अहमदाबाद वर्धा बल्लाडशाह विजयवाडा 25. हजरत निजामुददीन मुंबई एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया भोपाल खंडवा भुसावल 26. हावडा चेन्नई एसी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन वाया भद्रक, दुव्वादा, गुडूर 27. हावडा न्यू जलपाईगुडी एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया माल्दा टाउन 28. हुबली मुंबई एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया मिरज, पुणे 29. इंदौर चंडीगढ एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया देवास उज्जैन गुना ग्वालियर हजरत निजामुद्दीन 30. जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया नागपुर धर्मावरम 31. जयपुर लखनउ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन वाया बांदीकुई, मथुरा, कानपुर 32. जयपुर अलवर एक्सप्रेस दैनिक 33. जोधपुर जयपुर एक्सप्रेस दैनिक वाया फुलेरा 34. जोधपुर कामाख्या : गुवाहाटी : एक्सप्रेस : साप्ताहिक वाया डेगाना रतनगढ 35. काकीनाडा मुंबई एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन 36. कालका साईनगर शिरडी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन वाया हजरत निजामुद्दीन भोपाल इटारसी 37. कामाख्या : गुवाहाटी : आनंदविहार एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया कटिहार बरौनी सीतापुर कैंट मुरादाबाद 38. कामाख्या : गुवाहाटी : बेंगलूरू एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक 39. कानपुर आनंदविहार एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया फर्रूखाबाद 40. कटिहार हावडा एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया माल्दा टाउन 41. कटरा कालका एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन वाया मोरिन्डा 42. कोलकाता आगरा एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया अमेठी रायबरेली मथुरा 43. कोलकाता सीतामढी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया झाझा बरौनी दरभंगा 44. कोटा जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया मथुरा पलवल 45. कुरनूल टाउन सिकंदराबाद एक्सप्रेस दैनिक 46. लोकमान्य तिलक : टी : कोचुवेली एक्सप्रेस साप्ताहिक 47. लखनउ वाराणसी एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन वाया रायबरेली 48. मडगांव मंगलौर इंटरसिटी दैनिक वाया उडूपी करवार 49. मंगलौर काचेगुडा एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया धोने, गूत्ती, रेणिगुंटा, कोयंबटूर 50. मउ आनंद विहार एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन 51. मुंबई शोलापुर एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन वाया पुणे 52. नागरकोइल बेंगलूरू एक्सप्रेस दैनिक वाया मदुरै तिरूचिरापल्ली 53. नयी दिल्ली कटरा एसी एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन 54. निजामाबाद लोकमान्य तिलक : टी : एक्सप्रेस साप्ताहिक 55. पटना सासाराम इंटरसिटी दैनिक वाया आरा 56. पाटलीपुत्र पटना बेंगलूरू एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया छिवकी 57. पुडुचेरी कन्याकुमारी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया विल्लूपुरम मइलादुतुरै तिरूचिरापल्ली 58. पुरी साईनगर शिरडी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया संबलपुर टिटलागढ रायपुर नागपुर भुसावल 59. पुरी अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया आबू रोड 60. राधिकापुर आनंदविहार लिंक एक्सप्रेस दैनिक 61. राजेन्द्र नगर टर्मिनस : पटना : न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया कटिहार गुवाहाटी 62. तिरूपति पुडुचेरी एक्सपे्रस साप्ताहिक 63. तिरूपति भुवनेश्वर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया विशाखापटटनम 64. उना-नंगलडैम हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया आनंदपुर साहिब मोरिंडा चंडीगढ अंबाला 65. विशाखापटटनम जोधपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया टिटलागढ रायपुर 66. विशाखापटटनम कोल्लम एक्सप्रेस साप्ताहिक 67. यशवंतपुर लखनउ एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया रायबरेली प्रतापगढ

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:30 PM
बंसल द्वारा घोषित सवारी गाडियों का ब्यौरा

1. बठिंडा धुरी पैसेंजर दैनिक 2. बीकानेर रतनगढ पैसेंजर 3. भावनगर पलिटाना पैसेंजर दैनिक 4. भावनगर सुरेन्द्रनगर पैसेंजर दैनिक 5. बरेली लालकुआं पैसेंजर दैनिक 6. छपरा थावे पैसेंजर दैनिक 7. लोहारू सीकर पैसेंजर दैनिक आमान परिवर्तन के बाद 8. मडगांव रत्नागिरी पैसेंजर दैनिक 9. मारिकुप्पम बेंगलूरू पैसेंजर दैनिक 10. मुजफ्फरपुर सीतामढी पैसेंजर दैनिक वाया रूनिसैदपुर 11. नादियाड मोडासा पैसेंजर सप्ताह में छह दिन 12. नांदयाल कुरनूल टाउन पैसेंजर दैनिक 13. न्यू अमरावती नारखेड पैसेंजर दैनिक 14. पुनलूर कोल्लम पैसेंजर दैनिक 15. पूर्णा परली बैजनाथ पैसेंजर दैनिक 16. पलानी तिरूचंदूर पैसेंजर दैनिक 17. रतनगढ सरदारशहर पैसेंजर दैनिक आमान परिवर्तन के बाद 18. समस्तीपुर बनमंखी पैसेंजर वाया सहरसा, मधेपुरा दैनिक आमान परिवर्तन के बाद 19. शोरानूर कोजीकोडे पैसेंजर दैनिक 20. सुरेन्द्रनगर धांगध्रा पैसेंजर दैनिक 21. सूरतगढ अनूपगढ पैसेंजर दैनिक 22. सोमनाथ राजकोट पैसेंजर दैनिक 23. सीतामढी रक्सौल पैसेंजर दैनिक 24. श्रीगंगानगर हनुमानगढ सादुलपुर पैसेंजर दैनिक आमान परिवर्तन के बाद 25. तालगुप्पा शिमोगा टाउन पैसेंजर दैनिक 26. त्रिशूर गुरूवायूर पैसेंजर दैनिक

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:31 PM
बंसल द्वारा घोषित मेमू और डेमू सेवाएं

मेमू सेवाएं
1. बाराबंकी कानपुर दो 2. चेन्नई तिरूपति तीन 3. दिल्ली रोहतक : मेमू द्वारा परंपरागत सेवा को बदलकर : 4. लखनउ हरदोई 5. सियालदह बरहामपोर कोर्ट

डेमू सेवाएं
1. भटकल ठोकुर 2. दिल्ली कुरूक्षेत्र वाया कैथल 3. कटवा जंगीपुर 4. लखनउ सुल्तानपुर 5. लखनउ प्रतापगढ वाया गौरीगंज 6. मडगांव करवार 7. रोहतक रेवाडी 8. तरनतारन गोइंदवाल साहेब गाडियों का विस्तार : 1. 19601-19602 अजमेर न्यू जल्पाईगुडी एक्सप्रेस का उदयपुर तक 2. 15715-15716 अजमेर किशनगंज एक्सप्रेस का न्यू जल्पाईगुडी तक 3. 12403-12404 इलाहाबाद मथुरा एक्सप्रेस का जयपुर तक 4. 17307-17308 बगलकोट यशवंतपुर एक्सप्रेस का मैसूर तक 5. 18437-18438 भुवनेश्वर भवानी पटना एक्सप्रेस का जूनागढ तक 6. 18191-18192 छपरा कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस का फर्रूखाबाद तक 7. 16127-16128 चेन्नई गुरूवायूर एक्सप्रेस के चेन्नई मदुरै भाग का तूतीकोरिन तक 8. 12231-12232 चंडीगढ लखनउ एक्सप्रेस का पटना तक दो दिन 9. 12605-12606 चेन्नई तिरूचिरापल्ली एक्सप्रेस का करईकुडी तक 10. 14007-14008 दिल्ली मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का रक्सौल तक आमान परिवर्तन के बाद 11. 14017-14018 दिल्ली मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का रक्सौल तक आमान परिवर्तन के बाद 12. 12577-12578 दरभंगा बेंगलूरू एक्सप्रेस का मैसूर तक 13. 14731-14732 दिल्ली बठिंडा एक्सप्रेस का फाजिल्का तक 14. 14705-14706 दिल्ली सराय रोहिल्ला सादुलपुर एक्सप्रेस का सुजानगढ तक : सालासार एक्सप्रेस : 15. 15159-15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर और गोंदिया तक 16. 12507-12508 गुवाहाटी एर्णाकुलम एक्सप्रेस का तिरूवनंतपुरम तक 17. 17005-17006 हैदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस का रक्सौल तक आमान परिवर्तन के बाद 18. 17011-17012 हैदराबाद बेलमपल्ली एक्सप्रेस का सिरपुर कागजनगर तक 19. 16591- 16592 हुबली बेंगलूरू एक्सप्रेस का मैसूर तक 20. 12181-12182 जबलपुर जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक 21. 15097-15098 जम्मूतवी बरौनी एक्सप्रेस का भागलपुर तक 22. 13117-13118 कोलकाता बरहामपुर कोर्ट एक्सप्रेस का लालगोला तक 23. 22981-22982 कोटा हनुमानगढ एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक 24. 15609-15610 लालगढ गुवाहाटी एक्सप्रेस का न्यू तिनसुकिया तक 25. 12145-12146 लोकमान्य तिलक टि भुवनेश्वर एक्सप्रेस का पुरी तक 26. 12545-12546 लोकमान्य तिलक : टि : दरभंगा एक्सप्रेस का रक्सौल तक आमान परिवर्तन के बाद 27. 12449-12450 मडगांव हजरत निजामुददीन एक्सप्रेस का चंडीगढ तक 28. 12653-12654 मंगलौर तिरूचिरापल्ली एक्सप्रेस का पुडुचेरी तक 29. 29019-29020 मेरठ नीमच लिंक एक्सप्रेस का मंदसौर तक 30. 22107-22108 मुंबई सीएसटी लातूर एक्सप्रेस का हुजूरसाहेब नांदेड तक 31. 14003-14004 नयी दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस का माल्दा टाउन तक 32. 15723-15724 न्यू जल्पाईगुडी दरभंगा एक्सप्रेस का सीतामढी तक 33. 18419-18420 पुरी दरभंगा एक्सप्रेस का जयनगर तक 34. 19327-19328 रतलाम चित्तौडगढ एक्सप्रेस का उदयपुर तक 35. 13133-13134 सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस : दो दिन का : लखनउ मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली तक 36. 14711-14712 श्रीगंगानगर हरिद्वार एक्सप्रेस का रिषीकेश तक 37. 16565-16566 शोलापुर यशवंतपुर एक्सप्रेस का मैसूर तक 38. 19251-19252 सोमनाथ द्वारका एक्सप्रेका का ओखा तक 39. 12629-12630 यशवंतपुर हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस का दो दिन चंडीगढ तक विस्तार 40. 59601-59602 अजमेर ब्यावर पैसेंजर का मारवाड तक 41. 56513-56514 बेंगलूरू नागौर पैसेंजर का करईकल तक 42. 51183-51184 भुसावल अमरावती पैसेंजर का नारखेड तक 43. 57502-57503 बोधन कामारेडडी पैसेंजर का मिर्जापल्ली तक 44. 54632-54633 धुरी हिसार- हिसार लुधियाना पैसेंजर का सिरसा तक 45. 56700-56701 मदुरै कोल्लम पैसेंजर का पुनलूर तक 46. 56709-56710 मदुरै डिंडीगुल पैसेंजर का पलनी तक 47. 56275-56276 मैसूर शिमोगा टाउन पैसेंजर का तालगुप्पा तक 48. 59297-59298 पोरबंदर वेरावल पैसेंजर का सोमनाथ तक 49. 66611-66612 एर्णाकुलम त्रिशूर मेमू का पालक्कड तक 50. 67277-67278 फलकनुमा भोनगिरि मेमू का जलगांव तक 51. 66304-66305 कोल्लम नागरकोइल मेमू का कन्याकुमारी तक 52. 63131-63132 कृघ्णानगर सिटी बेरहामपुर कोर्ट मेमू का रानाघाट और कोसिमबाजार तक 53. 74021-74024 दिल्ली शामली डेमू का सहारनपुर तक 54. 76837-76838 करईकुडी मानमदुरै डेमू का विरूदुनगर तक आमान परिवर्तन के बाद 55. 79454-79445 मोरबी वानकानेर डेमू का राजकोट तक 56. 77676-77677 मिरयालगुडा नडिकुडी डेमू का पिडुगरूल्ला तक 57. 79301-79302 रतलाम चित्तौडगढ डेमू का भीलवाडा तक

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:32 PM
गाड़ियों के फेरों में वृद्धि

1. 12547-12548 आगरा फोर्ट अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन से सात दिन 2. 11453-11454 अहमदाबाद नागपुर एक्सप्रेस दो से तीन दिन 3. 22615-22616 कोयंबटूर तिरूपति एक्सप्रेस तीन से चार दिन 4. 14037-14038 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस तीन से छह दिन 5. 19409-19410 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस एक से दो दिन 6. 13465-13466 हावडा माल्दा टाउन एक्सप्रेस छह से सात दिन 7. 12159-12160 जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस तीन से सात दिन 8. 11103-11104 झांसी बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एक से दो दिन 9. 19325-19326 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस एक से दो दिन 10. 12469-12470 कानपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से दो दिन 11. 12217-12218 कोचुवेलि चंडीगढ एक्सप्रेस एक से दो दिन 12. 12687-12688 मदुरै देहरादून-चंडीगढ एक्सप्रेस एक से दो दिन 13. 1340र्9-13410 माल्दा टाउन जमालपुर एक्सप्रेस छह से सात दिन 14. 17213-17214 नरसापुर नागरसोल : साईनगर शिरडी के निकट : एक्सप्रेस दो से सात दिन 15. 12877-12878 रांची नयी दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस दो से तीन दिन 16. 18509-18510 विशाखापटटनम हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस दो से तीन दिन 17. 22819-22820 विशाखापटटनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दो से सात दिन 18. 18309-18310 संबलपुर हुजूरसाहेब नांदेड एक्सप्रेस दो से तीन दिन 19. 12751-12752 सिकंदराबाद मनुगुरू एक्सप्रेस तीन से सात दिन 20. 12629-12630 यशवंतपुर हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस दो से चार दिन 21. 56221-56222-56525-56526 बेंगलूरू तुमकुर पैसेंजर छह से सात दिन 22. 56321 कन्याकुमारी तिरूनेलवेली पैसेंजर छह से सात दिन 23. 56325 नागरकोइल कन्याकुमारी पैसेंजर छह से सात दिन 24. 56212 तिरूनेलवेली नागरकोइल पैसेंजर छह से सात दिन

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:33 PM
महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा करेंगी महिला जवान

नई दिल्ली। महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल की महिला कार्मिकों की चार कंपनियों का गठन किया गया है। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की आठ अतिरिक्त कंपनियों का गठन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आरपीएफ की भर्तियां की जा रही हैं, जिनमें दस प्रतिशत रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। फील्ड यूनिटों में आरपीएफ की महिला कर्मिकों की उपस्थिति और अधिक बढायी जाएगी । बंसल ने कहा कि सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए संवेदनशील खंडों में बहुत सी गाडियों का मार्गरक्षण राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा महानगरों में महिला स्पेशल लोकल गाडियों का मार्गरक्षण आरपीएफ की महिला कार्मिकोंं द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कई जोनल रेल खंडों पर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराये गये हैं ताकि यात्री किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट आसानी से कर सकें और जिस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:34 PM
ट्रेन में वाई फाई : प्रति मिनट 7200 ई-टिकट

नई दिल्ली। इंटरनेट के बढते उपयोग को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में ‘वाई फाई’ की सुविधा देने का फैसला किया है । इसके अलावा ई-टिकट के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुलने में अधिक समय लगने की समस्या के हल के लिए अत्याधुनिक ई-टिकट प्रणाली लगायी जाएगी, जिसमें प्रति मिनट 7200 टिकट बुक किये जा सकेंगे । फिलहाल 2000 टिकट प्रति मिनट ई-टिकट सुविधा के जरिए बुक होते हैं । रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज लोकसभा में पेश रेल बजट में कहा, ‘हमारे युवा वर्ग तथा अन्य महत्वपूर्ण ग्राहकों की बढती हुई आकांक्षाओं तथा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई गाडियों में नि:शुल्क वाई फाई सुविधा प्रदान की जाएगी ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अकसर सुनता हूं कि आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर कंजेशन के कारण ई-टिकट प्रणाली खुलने में बहुत अधिक समय लगता है । इस कैलेण्डर वर्ष के अंत तक हम एक नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकट प्रणाली आरंभ करने जा रहे हैं, जिससे सरल उपयोग, प्राप्ति समय और क्षमता से संबंधित उपयोगकर्ता के अनुभव में उल्लेखनीय सुधार लाकर इंटरनेट रेल टिकट प्रणाली में आमूल चूल परिवर्तन आएगा ।’ बंसल ने कहा कि किसी भी समय एक साथ एक लाख 20 हजार उपयोगकर्ता इस प्रणाली का इस्तेमाल कर सकेंगे और भविष्य में बढती मांग के अनुरूप इसकी क्षमता आसानी से बढायी जा सकती है । वर्तमान में 40 हजार उपयोगकर्ता ही एक साथ एक समय में इस प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं । रेल मंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं में इंटरनेट टिकट की सुविधा 0030 बजे से 2330 बजे तक उपलब्ध कराना (ये सुविधा केवल रात 11 बजकर 30 मिनट से मध्य रात्रि के बाद 12 बजकर 30 मिनट तक यानी सिर्फ एक घंटा उपलब्ध नहीं होगी), मोबाइल फोन के जरिए ई-टिकट, आरक्षण की स्थिति की मोबाइल एसएमएस से जानकारी आदि शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:34 PM
रेल मंत्री के भाषण के दौरान सपा सदस्य के कृत्य की निंदा

नई दिल्ली। लोकसभा में रेल बजट पर रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भाषण के दौरान हंगामा होने और सपा के एक सदस्य द्वारा कागज फाड़कर आसन की ओर फेंके जाने की पीठासीन सभापति ने निंदा की। पीठासीन सभापति फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने कहा कि रेल बजट पर मंत्री के भाषण के दौरान कुछ सदस्यों ने आसन के समीप आकर हंगामा किया और सदस्य आर. के. सिंह पटेल (सपा) ने कागज फाड़कर आसन की ओर फेंके। सरदिन्हा ने कहा कि सदस्य का यह व्यवहार असंसदीय है और संसद की अवमानना है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:38 PM
रेल बजट की मुख्य बातें

-यात्री किराए में कोई वृद्धि नहीं।
-आरक्षण और तत्काल शुल्क में बढ़ोतरी।
-मालभाड़े में औसतन 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी।
-सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए अनुपूरक प्रभार 5 से बढ़कर 25 रुपए हुआ।
-सभी श्रेणियों में टिकट रद्द कराने का शुल्क 5 से 50 रुपए तक बढ़ा।
-पार्सल और सामान यानी लगेज दरों में इजाफा नहीं।
-67 नई एक्सप्रेस गाड़ियां चलाई जाएंगी।
-57 गाड़ियों के चलन का विस्तार किया जाएगा।
-24 ट्रेनों के फेरे बढ़ेंगे।
-स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थानों की यात्रा के लिए रियायती किराए वाली आजादी एक्सप्रेस चलेगी।
-रात 12:30 बजे से रात 11:30 बजे तक इंटरनेट के जरिए टिकट बुक कराने की सुविधा।
-मोबाइल फोन द्वारा ई-टिकटिंग की सुविधा।
-कई गाड़ियों में निशुल्क वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
-पहले से चुने गए 980 स्टेशनों के अलावा 60 और स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करना।
-रेलवे स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं के लिए स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।
-राजीव गांधी खेल रत्न और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को मानार्थ कार्ड। यह कार्ड फर्स्ट क्लास और एसी में यात्रा के लिए मान्य होगा।
-खिलाड़ियों को मिले सभी पास अब दुरंतो गाड़ियों में भी मान्य होंगे।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:40 PM
रेल किराए नहीं बढे, टिकट पर शुल्क व प्रभार बढे, माल भाड़ा 5-6 प्रतिशत महंगा

नई दिल्ली। महीने भर पहले यात्री किरायों में वृद्धि करने के बाद सरकार ने आज पेश रेल बजट में यात्री किरायों की मूल दरों में कोई वृद्धि न करने का निर्णय किया पर शुल्क और प्रभारों में वृद्धि कर दी है। रेलवे की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए माल भाडे में चौतरफा 5.8 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। माल भाड़े और यात्री टिकटों व प्रभारों में वृद्धि से परिवहन क्षेत्र के इस सबसे बड़े उपक्रम को अगले साल 4,683 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है। इसमें 4,200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय माल भाड़ा वृद्धि और 483 करोड़ रुपए की आय टिकटों पर शुल्क और प्रभार में वृद्धि से होगी। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने 17 साल में पहले कांग्रेसी रेल मंत्री के रूप में 2013-14 का बजट पेश करते हुए कहा कि रेल किरायों में अभी पिछले माह ही वृद्धि की गयी है इस लिए वह अभी इसको नहीं बढाना चाहते। यात्री किरायों में अभी गत 22 जनवरी को वृद्धि की गयी जिससे रेलवे को सालाना 6,600 करोड़ रुपए की आमदनी होने का अनुमान है। बंसल ने भारतीय रेल के किराए भाड़े पर इ’धन खर्च में कमी और वृद्धि के प्रभाव को समायोजित करने की उस डायनैमिक (गतिशील) नीति को अपनाने की घोषणा की जिसका तृणमूल कांग्रेस के नेता और तत्कालीन रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने पिछले साल के बजट में प्रस्ताव किया था। इससे माल भाड़े में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नयी नीति पहली अप्रैल से लागू होगी। इसके तहत ईंधन और बिजली खर्च में घट बढ के आधार पर किराये भाड़े की साल में छह छह महीने पर दो बार समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बजट को ‘प्रगतिशील और सुधारवादी रेल बजट‘ बताया और कहा कि इसमें रेलवे की वित्तीय स्थिति की वास्तवित तस्वीर पेश की गयी है। उद्योग जगत ने बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि माल भाड़े में वृद्धि से मुद्रास्फीति का दबाव बढेगा पर रेल बजट के कुछ कदमों से अर्थिक वृद्धि तेज करने में मदद मिलेगी। विपक्ष ने बजट में रेल परियोजनाओं के आवंटन में गैर कांग्रेसी राज्यों के साथ भेदभाव किए जाने का अरोप लगाते हुए बंसल के भाषण के दौरान खूब शोर शराबा किया। बजट की आलोचना करते हुए विपक्षी नेताओं ने बाद में कहा कि माल यह बजट महंगाई बढाने वाला है। माल भाड़ो में वृद्धि से अनाज और दालें, कोयला, लौह अयस्क और स्टील, यूरिया, डीजल, मिट्टी का तेल तथा एलपीजी जैसी वस्तुओं की ढुलाई प्रभावित होगी। रेल मंत्री बंसल ने कहा, ‘डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने के फैसले को देखते हुए रेलवे की वित्तीय स्थिति को उसके प्रभाव से उचित ढंग से बचाने की जरूरत है। इसके लिए एक ऐसी व्यवस्था की जरूरत है जिसके जरिए रेलवे के परिचालन खचो’ पर इ’धन की कीमतों के असर का समायोजन किया जा सके।’ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के कुल परिचालन खर्च में डीजल खर्च औसतन साढे दस प्रतिशत है। टिकटों पर आरक्षण शुल्क और अनुपूरक प्रभार में वृद्धि से सुपर फास्ट गाडियों के टिकट पांच से 50 रूपए तक मंहगे हो गए हैं। तत्काल प्रभारों में भी 15 रुपए से 100 रुपए तक वृद्धि की गयी है। इसी तरह आरक्षित, प्रतीक्षारत और आरएसी टिकटों को रद्द कराने पर लिपिक प्रभार और न्यूनतम रद्दकरण प्रभार पांच से 50 रुपए तक अधिक हो गया है। रेल मंत्री ने संवर्धित आरक्षण शुल्क वापस लेने का प्रस्ताव किया है। ये बदलाव पहली अप्रैल से लागू होंगे। बंसल ने बजट के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें भाड़े और यात्री प्रभारों में वृद्धि करने से कोई अफसोस नहीं है। बजट में यात्री सुरक्षा, सुविधा, सफाई और पर्यावरण संरक्षण तथा उर्जा की बचत के उपायों पर विशेष बल दिया गया है। बंसल ने विपक्ष के शोर शराबे के बीच नए वित्त वर्ष के दौरान 67 नयी एक्सपे्रस और 26 पैसेजर गाड़ियों को चलाने की घोषणा की। बजट में सात नयी लाइनों के निर्माण, 10 लाइनों के दोहरीकरण तथा महानगरीय रेल सेवाओं में सुधार के उदयेश्य से मुंबई में एसी ईएमयू (लोकल) गाड़ियां चलाने, मुंबई में 72 तथा कोलकाता में 18 अतिरिक्त सेवाएं शुरू करने की षोघणा की। इस बार बजट में कुछ चुनिंदा गाड़ियों में ‘अनुभूति’ नाम से विशेष सुविधावाले एक एक डिब्बे लगाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड के अनुसार इनकी आंतरिक साज सज्जा और सुविधाओं का वेहतर प्रबंध होगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:48 PM
रेल माल भाड़ा बढने से सीमेंट हो सकता है महंगा

नई दिल्ली। रेल बजट में माल ढुलाई भाड़ा 5.79 प्रतिशत तक बढाए जाने से सीमेंट के दाम 7 रुपये प्रति बोरी (50 किलो) तक बढ सकते हैं। हालांकि, सीमेंट कंपनियों ने कहा कि वे आम बजट के बाद इस संबंध में अंतिम निर्णय करेंगी। श्री सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एच.एम. बांगड़ ने बताया, ‘माल भाड़े में वृद्धि के साथ प्रति 10 लाख टन सीमेंट उत्पादन पर 13-15 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या सीमेंट उद्योग इस लागत वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर डालेगा, उन्होंने कहा कि उद्योग आम बजट के प्रस्तावों को देखना चाहेगा जिसके बाद ही कोई अंतिम निर्णय किया जाएगा। हालांकि, सीमेंट क्षेत्र पर नजर रखने वाले एक विश्लेषक ने कहा कि सीमेंट कंपनियां भाड़े की बढी हुई लागत कभी भी खुद पर नहीं डालतीं और हमेशा ही इसे ग्राहकों पर डाला जाता है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह से, अगर विनिर्माण लागत प्रति 10 लाख टन 13 से 15 करोड़ रुपये बढती है तो उपभोक्ताओं को प्रति 50 किलो बोरी करीब 7 रुपये तक अधिक देने पड़ सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:50 PM
रेल भाड़ा बढने से सरकार का उर्वरक सब्सिडी बिल बढेगा

नई दिल्ली। रेलवे द्वारा उर्वरक पर माल ढुलाई भाड़ा की दर बढाए जाने से सरकार का उर्वरक सब्सिडी बिल बढेगा। उर्वरक उद्योग ने यह जानकारी दी है। सरकार ने 2012-13 के लिए उर्वरक पर सब्सिडी 61,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है जिसमें 13,398 करोड़ रुपये आयातित यूरिया के लिए, 19,000 करोड़ रुपये देसी (यूरिया) उर्वरकों के लिए और 28,576 करोड़ रुपये नियंत्रणमुक्त फास्फेटिक व पोटास वाले उर्वरकों के लिए शामिल है। रेलवे ने आज माल ढुलाई भाड़ा करीब छह प्रतिशत बढा दिया। उदाहरण के तौर पर यूरिया के लिए माल ढुलाई भाड़ा की दर 869.60 रुपये प्रति टन से बढाकर 920 रुपये प्रति टन कर दी गई है। फर्टिलाइजर एसोसिएशन आफ इंडिया के महानिदेशक सतीश चंदर ने बताया, ‘फर्टिलाइजर का अधिकतम खुदरा मूल्य नहीं बढेगा क्योंकि प्राथमिक भाड़ा शुल्क सरकार वहन करती है। इस मामले में विनिर्माता सरकार को बढा हुआ बिल देंगे जिससे सरकार का सब्सिडी बिल बढेगा।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:50 PM
नई ‘अनुभूति’ कराएंगे बंसल

नई दिल्ली। ज्यादा किराया देने की क्षमता रखने वाले रेल यात्रियों को पवन कुमार बंसल नयी ‘अनुभूति’ कराने जा रहे हैं । बतौर रेल मंत्री अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए बंसल ने लोकसभा में कहा कि शताब्दी और राजधानी गाडियों की लोकप्रियता में बढोतरी होने से अधिक आरामदायक यात्रा की मांग भी की जा रही है । इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए शुरू में भारतीय रेल चुनिन्दा गाडियों में एक ऐसे कोच की शुरूआत करेगा जिसमें उत्कृष्ट परिवेश और अत्यंत आधुनिक सुविधाओं और सेवाओं की व्यवस्था होगी । उन्होंने कहा, ‘इन कोचों का नाम ‘अनुभूति’ होगा और इनके रिाये दी गयी सुविधाओं के अनुरूप होंगे ।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 10:51 PM
रेल बजट पर विश्लेषकों की मिली जुली प्रतिक्रिया

मुंबई। विश्लेषकों ने रेल बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया जताई है जहां कुछ ने इसे सामान्य बताते हुए कहा है कि इसमें राजस्व घाटे को कम करने के लिए कोई उल्लेखनीय कदम नहीं उठाया गया है। वहीं कुछ विश्लेषकों ने सीमित गुंजाइश के मद्देनजर इसे व्यावहारिक बताया। वित्तीय परामर्श फर्म ईएंडवाई तथा नोमूरा ने जहां इसे सामान्य करार दिया है वहीं पीडब्ल्यूसी इंडिया ने रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के काम को फौरी तौर पर व्यावहारिक बताया है। पीडब्ल्यूसी इंडिया के कार्यकारी निदेशक मनीष अग्रवाल ने रेल बजट पर कहा, मैं इसे व्यावहारिक बजट के रूप में देखता हूं जो कि स्पष्ट रूप से अल्पकाल केन्द्रित है। माल भाड़े पर ईंधन समायोजन शुल्क आर्थिक रूप से संवेदनशील रख है। अर्नेस्ट एंड यंग (ईएंडवाई) इंडिया में पार्टनर अभया अग्रवाल के अनुसार यह वृद्धि को बढाने वाला तथा पासा पलटने वाला बजट नहीं है। उन्होंने कहा, बजट से निवेश पर अधिक जोर तथा उन्हें हासिल करने के लिए खाके की अपेक्षा थी। नामूरा इंडिया की मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने कहा कि रेल बजट की सारी प्रतिक्रिया को मोटे तौर पर घटनाविहीन बताया है। उन्होनें कहा कि बजट का एकमात्र सकारात्मक कदम माल भाड़े को ईंधन कीमतों से जोड़ना है। रेटिंग एजेंसी केयर के डी आर डोगरा ने कहा कि संसाधन संबंधी बाधाओं के मद्देनजर रेल बजट रूढिवादी है और यही अपेक्षा थी।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:02 PM
अगले वित्त वर्ष में 15,103 करोड़ रुपये की उधार लेगा रेलवे

नई दिल्ली। रेलवे वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान बाजार से 15,103 करोड़ रुपये जुटाएगी जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में यह राशि 15,000 करोड़ रुपये रही है। अनुमानित बाजार उधारी से रेलवे को 63,363 करोड़ रुपये के अपने योजना परिव्यय के वित्तपोषण में मदद मिलेगी। रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने अपने बजट भाषण में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि योजना के वित्तपोषण करने वाले मदों में, 26,000 करोड़ रुपये की सकल बजटीय मदद, सड़क सुरक्षा कोष में रेलवे का 2,000 करोड़ रुपये का हिस्सा, आंतरिक संसाधानों से 14,260 करोड़ रुपये तथा बाजार उधारी से 15,103 करोड़ रुपये शामिल है। इसके अलावा रेलवे को सार्वजनिक निजी भागीदारी मार्ग से 6000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। मौजूदा वित्त वर्ष में रेलवे ने 16,050 करोड़ रुपये अतिरिक्त बजटीय संसाधनों से जुटाने प्रस्तावित किए थे जिनमें इंडियन रेलवे फिनांस कारपोरेशन (आईआरएफसी) के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाना भी शामिल है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:03 PM
ज्यादा यात्रियों पर शुल्क और सरचार्ज में वृद्धि का असर नहीं : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने आज कहा कि रेलवे के 90 प्रतिशत यात्री रेल टिकटों पर आरक्षण शुल्क और अन्य प्रभारों में वृद्धि का असर से मुक्त रहेंगे और इनका असर केवल सुपरफास्ट गाड़ियों के टिकटों पर पड़ेगा। मित्तल ने लोकसभा में रेल बजट 2013-14 प्रस्तुत किए जाने के बाद आयोजित एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अनारक्षित श्रेणी और ज्यादातर स्लीपर क्लास के यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। रेल यात्रा करने वाले 90 प्रतिशत लोग इन्हीं श्रेणियों के टिकट लेते हैं।’ उन्होंने कहा कि यह वृद्धि सुपरफास्ट गाड़ियों के टिकट पर है और यात्री सेवाओं में लगी केवल 30 प्रतिशत गाड़ियां ही सुपरफास्ट हैं। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस समय देश में सालाना 900 करोड़ यात्री रेल यात्रा करते हैं। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने पिछले माह यात्री किरायों में वृद्धि के बाद बजट में किराए नहीं बढाए हैं पर टिकटों पर शुल्क और प्रभार में पांच से 100 रुपए तक वृद्धि कर दी है। ईंधन खर्च में घट बढ को किराए भाड़े में समायोजित करने के लिए अपनायी गयी नयी ‘ईंधन समायोजन घटक’ एफसीए के बारे में उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में दरों की ‘साल में दो बार छह छह माह पर समीक्षा की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि रेलवे के परिचालन खर्च में 17 प्रतिशत हिस्सा डीजल और बिजली का है। अकेले डीजल का हिस्सा साढे दस प्रतिशत के आस पास है। बहुत सी नयी गाड़ियों को सप्ताह में एक बार चलाने के प्रस्ताव की आलोचना के बारे में उन्होंने कहा, ‘ कोई सुविधा न होने से साप्ताहिक सुविधा का होना बेहतर है।’ उन्होंने कहा कि ऐसी गाड़ियां 80 प्रतिशत भर कर चल रही है और सिस्टम पर बहुत ज्यादा बोझ डाले बगैर यात्रियों की जरूरत पूरी हो रही है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में चेयरमैन ने बताया कि रेलवे ने 2012-13 में 16,000 वैगन के आर्डर दिए हैं। अगले वित्त वर्ष में भी इतने ही आर्डर दिए जाने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:06 PM
रेलवे खुद की बिजली प्रबंधन कंपनी बनायेगा

नई दिल्ली। रेलवे ने उर्जा की खपत में कुशलता लाने के लिए एक रेलवे उर्जा प्रबंधन कंपनी स्थापित करने का आज प्रस्ताव किया। इससे उसे बिजली खरीद में भी मदद मिलेगी। इस समय, बिजली की खपत के लिए रेलवे को 9,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। रेलवे बोर्ड के सदस्य कुलभूषण ने यहां संवाददाताओं को बताया कि स्थापित होने वाली कंपनी में 51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी राइट्स की होगी, जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रेलवे की होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी अक्षय उर्जा के लिए हर तरह की पहल करेगी और प्रौद्योगिकी सुधार लागू करेगी। साथ ही उर्जा की खपत में कमी लाएगी। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज पेश 2013..14 के लिए रेल बजट में इस कंपनी के गठन का प्रस्ताव किया। कुलभूषण ने कहा कि इस कंपनी के जरिए रेलवे को उर्जा की खपत में 12 प्रतिशत की कमी लाने का मिशन पूरा करने में मदद मिलेगी। रेलवे पवन उर्जा और सौर उर्जा की संभावनाओं का भी दोहन करने जा रही है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:07 PM
रेल भाड़े में वृद्धि से इस्पात कीमत में हो सकती है 5 से 8 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली। रेल बजट में लौह अयस्क तथा तैयार इस्पात की ढुलाई पर माल भाड़ा 5.8 प्रतिशत बढाये जाने से स्टील की कीमत में 5 से 8 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। इस्पात उद्योग ने आज पेश 2012-14 के रेल बजट को ‘स्फीतिकारी’ बताया। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बजट में स्टील, लौह अयस्क तथा कोयला समेत 12 जिंसों पर माल भाड़ा में औसतन 5.8 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। बंसल ने यह भी कहा कि माल भाड़ा में साल में दो बार समीक्षा की जाएगी और इसे ईंधन लागत से जोड़ा जाएगा। देश के पश्चिमी भाग की एक प्रमुख स्टील कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इससे न केवल महंगाई बढेगी बल्कि इससे हम पर दोहरी मार पड़ेगी। माल भाड़ा लौह अयस्क तथा तैयार स्टील दोनों पर बढायी गयी है। ऐसे में हमारे पास कीमत बढाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। देश की सबसे बड़ी कंपनी सेल के चेयरामैन सी एस वर्मा ने बयान में कहा कि इससे कंपनी की आय पर नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा अनुमान है कि माल भाड़े में वृद्धि से कंपनी की 300 करोड़ रुपये की आय प्रभावित होगी। हालांकि वर्मा ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि कंपनी कीमत बढाएगी या नहीं।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:12 PM
रेल कंपनियों के शेयर दबाव में, 8 फीसद तक लुढ़के

मुंबई। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा आज लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश किए जाने के दौरान रेल क्षेत्र की जरूरत को पूरा करने वाली कंपनियों के शेयर दबाव में रहे और 8 प्रतिशत तक लुढक गए। बंबई शेयर बाजार में कालिंदी रेल निर्माण का शेयर 8.10 फीसद तक लुढक गया। इसके अलावा हिंद रेक्टिफायर्स का शेयर 6.71 प्रतिशत तथा केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स 6.42 फीसद नीचे आया। अन्य कंपनियों में स्टोन इंडिया का शेयर 6.53 प्रतिशत, टीटागढ वैगंस 5.65 प्रतिशत, टैक्समैको रेल 4.87 प्रतिशत, जिकाम सिक्योरिटी 3.60 प्रतिशत तथा बीईएमएल 2.17 प्रतिशत नीचे आए।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:12 PM
रेल बजट सुधारपरक, प्रगतिशील है : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। रेल बजट को सुधारपरक और प्रगतिशील करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि पवन कुमार बंसल ने सेवा बढाने की मांग से निपटने और व्यय कम करने के संबंध में प्रशंसनीय कार्य किया है। सिंह ने रेल बुनियादी ढांचा क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में अन्वेषण और क्षमता विस्तार के लिए रास्ता तैयार करने के बंसल को बधाई दी। उन्होंने रेल बजट के संबंध में कहा, ‘यह सुधारपरक और प्रगतिशील बजट है जिसने रेलवे की वित्तीय स्थिति की वास्तविक तस्वीर पेश की है।’ आज पेश 2013-14 के रेल बजट में सवारी किराए में बढोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं है हालांकि कुछ अतिरिक्त शुल्क बढाए गए। सिंह ने कहा, ‘रेल मंत्री ने यात्रियों के लिए सेवा बढाने और सुधारने की मांग को पूरा करने और अपने विभाग के व्यय को नियंत्रित करने की दिशा में प्रशंसनीय कार्य किया है।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:13 PM
खुर्शीद ने रेल बजट को बताया संतुलित: कहा, सफर होगा आरामदेह

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा आज पेश किये गए बजट को संतुलित, सिद्धांतपरक, वहन करने योग्य और सफर को आरामदेह बनाने वाला करार देते हुए सरकार ने आज कहा कि रेल बजट में आम आदमी की आकांक्षाओं का खास ध्यान रखा गया है। रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह एक ऐसा रेल बजट है जिसमें रेल यात्रियों की सुविधाओं और आम लोगों की आकांक्षाओं का खास ध्यान रखा गया है। आम चुनाव को ध्यान में रखकर रेल बजट के लोकलुभाव होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह की बात क्यों करते हैं। यह एक सिद्धांतपरक, वहन करने योग्य एवं रेल सफर को आरामदेह बनाने वाला बजट है। इस तरह के (लोकलुभावन) आरोप लगाने से पहले बजट को पूरा पढा जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि चुनाव तो होना है। लोकतंत्र में चुनाव का महत्व होता है लेकिन हम जनता के सामने अपना रिकार्ड पेश करेंगे और जनता हमारे रिकार्ड को जानती है। माल माड़ा बढाये जाने से उद्योगों के लिए कारोबार करने में परेशानी आने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि रेल बजट तैयार करते समय सभी बातों को ध्यान में रखा जाता है। इन विषयों पर उद्योगों से भी सलाह और विचार विमर्श किया जाता है। विदेश मंत्री ने कहा, ‘कुल मिलाकर यह रेल बजट संतुलित है जिसमें उद्योग और आम आदमी की जरूरतों के बीच सामंजस्य बनाया गया है।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:15 PM
रेल बजट व्यावहारिक, अमल में लाने योग्य : चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2013-14 के रेल बजट को व्यावहारिक और अमल में लाने योग्य करार देते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी पवन कुमार बंसल ने रेलवे की वित्तीय स्थिति को स्पष्ट तरीके से सामने रखा है। चिदंबरम ने संसद से बाहर कहा, ‘रेल मंत्री ने बेहद जिम्मेदार, व्यावहारिक और क्रियान्वयन योग्य बजट पेश किया है।’ उन्होंने कहा ‘रेल जो भी सीमित संसाधन जुटा सकती है उस दायरे में मुझे लगता है कि बंसल ने नयी रेलगाड़ियां चलाने, नयी लाईन बनाने, विस्तार, पूंजीगत कार्य और उत्पादन इकाइयां बनाने के उल्लेखनीय प्रस्ताव किए हैं।’ चिदंबरम 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2013-14 का आम बजट पेश करेंगे। रेलवे की वित्तीय स्थिति के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई साल बाद उन्होंने रेलवे की वित्तीय स्थिति को स्पष्टता से पेश किया है ... मुझे लगता है कि यह प्रशंसनीय बजट है।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:16 PM
रेल बजट नहीं रायबरेली बजट, कांग्रेस का विदाई एक्सप्रेस साबित होगा : भाजपा

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा आज लोकसभा में पेश किये गये रेल बजट को भेदभावपूर्ण बताते हुए भाजपा ने कहा कि यह रेल बजट नहीं बल्कि राय बरेली बजट है जो महंगाई के जंक्शन से कांग्रेस के लिए विदाई एक्सप्रेस साबित होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि जब रेल मंत्री बजट तैयार करते हैं तो इस प्रक्रिया में संसद सदस्य उनसे चर्चा करते हैं और उनके समक्ष अपने क्षेत्र की बात रखते हैं। लेकिन इस रेल बजट में सभी सदस्यों एवं पक्षों की बात को नजरंदाज कर दिया गया और केवल अपने पार्टी की मुखिया को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई कांग्रेस की राजनीति समझता है तो मुखिया से आशय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से है।’ सिन्हा ने कहा कि रेल मंत्री ने कुछ समय पहले रेल किराया बढा दिया और अब किराये नहीं बढाने का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं जबकि माल भाड़ा में वृद्धि किये जाने से महंगाई काफी बढेगी। उन्होंने कहा कि रेल बजट से उम्मीद थी कि यह साहसिक एवं नयी दृष्टि को आगे बढाने वाला होगा लेकिन इसमें कुछ भी नहीं है। इस रेल बजट से कोई एक व्यक्ति खुश है तो वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं। ‘यह रेल बजट नहीं, रायबरेली बजट है।’ भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘रेल बजट महंगाई के जंक्शन से कांग्रेस की विदाई एक्स्रपेस साबित होगा। सुरक्षा, सुविधा और सफर सभी को महंगा करने वाला साबित होगा। साथ ही यह असंवेदनशील एवं यात्रियों पर भाड़ी बोझ बढाने वाला बजट है।’ मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि रेल बजट को पूरे देश को सामने रखकर पेश नहीं किया गया है और इसमें केवल अमेठी, रायबरेली और चंडीगढ का ध्यान रखा गया है। लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने रेल बजट पेश होने के बाद पार्टी की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह रेलवे बजट नहीं है बल्कि रायबरेली बजट है। सारे देश को सामने रखकर यह बजट पेश नहीं किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘पहली बार ऐसा देखा गया कि रेल बजट को रखे जाते समय सांसदों में क्रोध और असंतोष था और सांसदों ने बजट भाषण को रोकने की भी कोशिश की।’’ मुंडे ने कहा, ‘‘इस रेल बजट में विशेष रूप से बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ के लिए कोई नयी योजना नहीं है। यह बजट तो अमेठी, रायबरेली, चंडीगढ और पंजाब के लिए रखा गया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा बजट पर चर्चा में तो अपनी बात रखेगी लेकिन चर्चा से पूर्व ही सांसदों ने असंतोष प्रकट किया है। सिने अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह रेल बजट अत्यंत निराशाजनक है और शायद इससे पहले कभी भी रेल बजट के समय इतनी अफरातफरी की स्थिति नहीं रही होगी। उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार पर तो कोई ध्यान ही नहीं दिया गया तथा अन्य प्रदेशों को भी कुछ भी नहीं मिला। भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने बजट को अत्यंत निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इसमें एक खास क्षेत्र को तवज्जो दी गई है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:17 PM
बजट में रेलवे को आगे बढ़ाने की दृष्टि का अभाव : शरद यादव

नई दिल्ली। रेल बजट को निराशाजनक करार देते हुए जद यू अध्यक्ष एवं राजग संयोजक शरद यादव ने कहा कि इस बजट में रेलवे को आगे बढाने और देश के पिछड़े इलाकों को रेल के माध्यम से विकास की पटरी पर लाने की दृष्टि का अभाव है। शरद ने संसद भवन परिसर में रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार, उड़ीसा, पूर्वोत्तर, पूर्वांचल के इलाके समेत देश के कई क्षेत्र ऐसे हैं जो विकास के मार्ग में काफी पीछे छूट गए हैं। ऐसे क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेलवे के विकास पर ध्यान देने की बात कही थी लेकिन रेल बजट से ऐसा लगता है कि इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया। जद यू अध्यक्ष ने कहा कि रेल बजट में रायबरेली को तवज्जो दिये जाने पर उन्हें आपत्ति नहीं है लेकिन देश के अन्य इलाके भी हैं जिनपर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। उत्तरप्रदेश में ही नयी रेल लाइन में पूर्वांचल को स्थान नहीं दिया गया है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:18 PM
रेल बजट जनविरोधी, जनता अगले चुनाव में जवाब देगी :सपा

नई दिल्ली। संसद में आज पेश हुए रेल बजट को ‘जनविरोधी’ बताते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा कि इसमें पूरे देश का ध्यान नहीं रखा गया है और केवल कांग्रेस शासित राज्यों को तवज्जो दी गयी है। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा कि संप्रग सरकार में महंगाई बढती रहेगी और जनता इसका जवाब अगले चुनाव में अच्छी तरह देगी। उन्होंने कहा कि उन्हें मौजूदा रेल मंत्री पवन बंसल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने भी निराश किया। यादव ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘जब से हम संसद में हैं कई रेल बजट देखे लेकिन इतना जनविरोधी रेल बजट कभी नहीं आया है। यह बजट सबसे ज्यादा जन विरोधी और पक्षपातपूर्ण है। इसमें पिछड़े इलाकों को वंचित रखा गया है। कभी किसी रेल मंत्री का इतना विरोध नहीं हुआ जितना इनका (पवन कुमार बंसल) हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि इस रेल बजट में इटावा, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद कन्नौज, बदायूं तथा बुंदेलखंड आदि क्षेत्रों का ध्यान नहीं रखा गया है और केवल कांग्रेस पार्टी वाले राज्यों का ध्यान रखा गया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें रायबरेली और अमेठी को परियोजनाएं दिये जाने में कोई आपत्ति नहीं लेकिन देश के सभी हिस्सों का ध्यान इसमें रखा जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनका संसदीय क्षेत्र मैनपुरी और बदायूं रेल मार्गों के लिहाज से सर्वाधिक वंचित हैं लेकिन बजट में इन्हें कोई रेल लाइन नहीं दी गयी। मालभाड़ा बढाये जाने से महंगाई बढने के सवाल पर मुलायम ने संवाददाताओं से कहा, ‘वे (संप्रग सरकार) महंगाई बढ़ाते रहेंगे। जनता अगले चुनाव में उन्हें अच्छी तरह जवाब देगी।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:19 PM
क्षेत्रीय असंतुलन और महंगाई बढाने वाला है रेल बजट : भाकपा

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा आज पेश रेल बजट को दिवालिया बजट करार देते हुए भाकपा ने आज कहा कि इससे क्षेत्रीय असंतुलन और महंगाई बढेगी। भाकपा नेता गुरूदास दासगुप्ता ने संसद भवन परिसर में रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि रेल बजट में निजी निवेश और राज्यों से सहयोग करने की बात कही गई है। लेकिन रेल बजट का पूरा ध्यान कांग्रेस शासित राज्यों और एक विशेष क्षेत्र पर है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी ऐसी बात नहीं कही गई है जिसमें जनता के हितों को ध्यान में रखा गया हो। ‘यह लोगों को मूर्ख बनाने जैसा है।’ दासगुप्ता ने कहा, ‘बंसल द्वारा आज पेश रेल बजट पूरी तरह से दिवालिया बजट है। इससे क्षेत्रीय असंतुलन और महंगाई बढेगी।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:20 PM
रेल बजट एक विशेष क्षेत्र को तवज्जो देने वाला : मायावती

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवनकुमार बंसल द्वारा आज पेश किये गए रेल बजट को एक विशेष क्षेत्र को तवज्जो देने वाला करार देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस तरह से रेलवे का राजनीतिकरण करना देश के लिए ठीक नहीं है। मायावती ने संसद भवन परिसर में रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि पिछले कई वर्षो से संप्रग के घटक दल के पास रेल मंत्रालय रहा। उन्होंने कहा कि यह आम चलन हो गया है कि इन दलों ने अपने राज्यों पर ध्यान दिया और रेलवे का राजनीतिक इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए रेलवे का जाल बिछाया जाना चाहिए और इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। बसपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। रेल लाइन या अन्य रेल परियोजनाएं यदि रायबरेली के लिए ही होगी तो शेष 74 जिलों का क्या होगा। मायावती ने कहा कि देश के गरीब लोग और माध्यम वर्ग सबसे अधिक रेलवे का उपयोग करते हैं, इसलिए इनके हितों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘एक विशेष क्षेत्र पर पूरा ध्यान लगाना ठीक नहीं है। रेलवे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:20 PM
रेलवे की परिचालन क्षमता में सुधार सही कदम-मोंटेक

नई दिल्ली। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि रेलवे की परिचालन क्षमता में सुधार सही दिशा में उठाया गया कदम है। रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, हम परिचालन अनुपात में सुधार कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह सही है। बंसल ने परिचालन अनुपात को 2013-14 में 87.8 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है जो कि मौजूदा वित्त वर्ष में 88.8 प्रतिशत रहा। किराये में बढोतरी के संदर्भ में आहलूवालिया ने कहा, हम डीजल कीमतों में बढोतरी को दिखाने के लिए ही किराया बढा रहे हैं अन्यथा अतिरिक्त राजस्व तो मोटे तौर पर दक्षता से ही आयेगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:21 PM
रेल बजट संतुलिए एवं सफर को अरामदायक बनाने वाला : कांग्रेस

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा पेश रेल बजट को सफर को आरामदेह बनाने वाला संतुलित बजट करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि रेल बजट में नई ट्रेन, परियोजनाएं, रेल लाइन का दोहरीकरण समेत यात्री सुविधा एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। कांग्रेस सांसद गिरिजा व्यास ने कहा कि सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह रेल बजट को काफी संतुलित बनाया गया है। रेल बजट में रायबरेली, अमेठी को विशेष तवज्जो दिए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रायबरेली, अमेठी पिछड़े इलाके हैं और अगर इन क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है तो इसमें गलत क्या है। कांग्रेस सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि रेल बजट में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का काफी ध्यान रखा गया है।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:21 PM
उद्योग संगठनों ने किया रेल बजट का स्वागत
एसोचैम, फिक्की अध्यक्ष ने की सरकार की सराहना

नई दिल्ली। देश के उद्योग संगठनों ने रेल बजट का स्वागत किया है। साथ ही संगठनों ने यह भी कहा कि सरकार को रेलवे के संसाधन बढ़ाने के और प्रभावी कदम उठाने चाहिएं। उद्योग मंडल ऐसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की ओर से आज संसद में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पेश रेल बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने बजट को संतुलित बनाने की हर संभव कोशिश की है। हालांकि यात्री और माल भाड़े में ज्यादा बढ़ोतरी न करने के दबाव के कारण वह इसके व्यावसायिकरण के उपायों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाई। इस बार भी संसाधनों की कमी उसकी बड़ी चिंता बनी रही। इसलिए ऐसे प्रभावी उपाय जरूरी हो गए हैं जिससे इसके संसाधन बढ़ाए जा सके। धूत ने कहा कि मालभाडे को र्इंधन अधिभार के साथ जोड़ने की व्यवस्था तर्कसंगत है लेकिन सरकार को इसके साथ ही रेलवे की परिचालन क्षमता बढ़ाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए ताकि वह आपूर्ति के एक प्रमुख जरिए के रूप में अपनी भूमिका निभाती रहे। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की अध्यक्ष नैना लाल किदवई ने रेल बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें रेल यातायात को सुरक्षित बनाने तथा वित्तीय अनुशासन के लिए उठाए गए कदम स्वागत योग्य है। लेकिन यह तभी सही कहे जा सकेंगे जब इन्हें पूरी तरह अमल में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रेलवे को अपने संसाधन बढ़ाने के भी प्रभावी उपाय करने होंगे। टुअर आॅपरेटरों के संघ सुभाष गोयल ने कहा कि रेल बजट में किरायों में बढ़ोतरी नहीं किया जाना स्वागत योग्य है। रेल में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेल मंत्री ने बजट में जो वायदे किए हैं अगर वह पूरे किए जाते हैं तो इससे अच्छी और कोई बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बजट में ई-टिकट प्रणाली को और उन्नत बनाने तथा कई महत्वपूर्ण पर्यटन और धार्मिक स्थलों को नई रेल गाड़ियों से जोड़ने के उपायों से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:23 PM
नई रेल परियोजनाओं को पूरा करने में देरी की पीएसी ने आलोचना की

नई दिल्ली। नई रेल लाइन परियोजनाओं पर अमल किये जाने में देरी पर संसद की समिति ने आज रेलवे की आलोचना करते हुए सुझाव दिया कि राष्ट्रीय परिवहन को इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन आवंटित किया जाना चाहिए। मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति (पीएसी) ने संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि सामाजिक-आर्थिक विषयों को ध्यान में रखते हुए देश के पिछड़े और सुदूर इलाकों को रेल सम्पर्क से जोड़ने के लिए जन प्रतिनिधियों की मांग पर रेलवे ने कई नयी रेल लाइन परियोजनाओं को लिया है। पीएसी की ओर से सामाजिक आर्थिक आधार पर मंजूर नयी रेल लाइन से जुड़ी 50 परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद यह बात सामने आई कि पांच परियोजनाओं को 20 वर्ष पहले मंजूरी दी गई जबकि नौ परियोजनाओं को 15 से 20 वर्ष पूर्व मंजूरी दी गई तथा 36 परियोजनाओं को 10 से 15 वर्ष पहले मंजूरी मिली। रेलवे की ओर से इन पर 8,549 करोड़ रूपये खर्च किये जाने के बावजूद 31 मार्च 2010 तक इन्हें पूरा नहीं किया जा सका। समिति ने कहा कि पर्याप्त कोष नहीं उपलब्ध कराये जाने के कारण इन परियोजनाओं पर अभी भी अनिश्चितता के बादल छाये हुए हैं। समिति ने कहा कि कई परियोजनाएं भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रभावित हो रही हैं। समिति ने ऐसी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है। समिति ने कहा कि रेलवे को सामाजिक आर्थिक लागत आकलन के आधार पर परियोजनाओं की प्राथमिकता तय करनी चाहिए और राज्य सरकारों से विचार विमर्श करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:32 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25211&stc=1&d=1361907150

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:36 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25212&stc=1&d=1361907223

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:37 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25213&stc=1&d=1361907464

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:41 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25214&stc=1&d=1361907644

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:43 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25215&stc=1&d=1361907818

Dark Saint Alaick
26-02-2013, 11:50 PM
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली। लोकसभा में आज विपक्ष ने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमला किया और इस दौरान गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में महिलाओं के असुरक्षित होने संबंधी बयानों को खारिज कर दिया। सरकार ने सदन को यह जानकारी भी दी कि दिल्ली पुलिस ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा और हिफाजत के लिए कई कदम उठाये हैं जिनमें सघन गश्त और महिला हेल्प डेस्क बनाने जैसे प्रयास शामिल हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिहाज से 2005 में शुरू किये गये कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ की स्थिति के बारे में दिनेश चंद्र यादव और राजीव रंजन सिंह के प्रश्न के उत्तर में गृह राज्यमंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने लोकसभा को बताया कि उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने 28 बीट में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी जिसे अब 198 बीट तक बढा दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन कार्यक्रम के तहत अभिभावक, शिक्षक, छात्र और युवाओं को महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े विषयों की जानकारी दी जाती है। रामचंद्रन ने कहा कि दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबलों की 1950 चौकियां बनाने की सिफारिश की है जिसके लिए वित्त मंत्रालय से संपर्क किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर पुलिस को 370 गश्ती वाहन भी मिलेंगे और पुलिस नियंत्रण कक्ष को उन्नत करने के लिए प्रयास चल रहे हैं। ‘सेफ सिटी प्रोजेक्ट’ के तहत सुरक्षा बढाने के लिए 5,000 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। ‘परिवर्तन’ योजना के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी आने संबंधी गृह राज्यमंत्री की दलील पर विपक्षी दलों के सदस्यों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। जदयू, अकाली दल और भाजपा के साथ अन्य दलों के सदस्यों ने इस दावे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह जवाब ‘रुटीन’ जवाब की तरह है और सरकार आंकड़ों के माध्यम से उलझा रही है। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि मंत्री को ‘रुटीन’ जवाब देने के बजाय कोई ठोस कार्ययोजना पेश करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली को महिलाओं के लिए ‘असुरक्षित राजधानी’ घोषित किया गया है जो पूरे देश के लिए शर्म की बात है। इस पर शिंदे ने कहा कि दिल्ली को महिलाओं के लिए ‘असुरक्षित’ बताना ठीक नहीं है क्योंकि इस तरह की कोई घोषणा सरकार ने नहीं की है। इस पर कुछ सदस्यों को यह कहते सुना गया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने ही दिल्ली को महिलाओं के लिए असुरक्षित माना है। शिंदे ने कहा कि 16 दिसंबर की सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद सरकार ने न्यायमूर्ति वर्मा समिति और न्यायमूर्ति मेहरा समिति बनार्इं और कानून में संशोधन के लिए विधेयक संसद में आने वाला है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 12:07 AM
‘सरल’ के सफल प्रक्षेपण के लिए रास ने दी वैज्ञानिकों को बधाई

नई दिल्ली। भारत के पोलर सैटेलाइट प्रक्षेपक वाहन (पीएसएलवी) से भारत फ्रांस के संयुक्त उपग्रह ‘सरल’ तथा छह अन्य उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए राज्यसभा ने आज इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा पीएसएलवी-सी20 से सरल और छह अन्य विदेशी लघु उपग्रहों के प्रक्षेपण का जिक्र किया। यह प्रक्षेपण आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया था। अंसारी ने कहा कि इस पीएसएलवी के प्रक्षेपण ने भारतीय अंतरिक्ष के इतिहास में स्वर्णिम सफलता का एक और पन्ना जोड़ दिया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस सफलता का पूरा श्रेय वैज्ञानिकों, खास कर इससे जुड़े इसरो के वैज्ञानिकों को जाता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी और पूरे सदन की ओर से, इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई देते हैं जिन्होंने अपनी उपलब्धि से पूरे देश को गौरवान्वित किया। सदस्यों ने भी मेजें थपथपा कर वैज्ञानिकों को बधाई दी।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 12:07 AM
रूसी प्रतिनिधिमंडल ने देखी राज्यसभा की कार्यवाही

नई दिल्ली। भारत के दौरे पर आए रूसी संघ के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यसभा की कार्यवाही देखी। रूसी संसद के उच्च सदन ‘फेडरेशन काउंसिल’ की स्पीकर वेलेन्तीना मात्वियेन्को की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल इन दिनों भारत के दौरे पर है। उच्च सदन में यह प्रतिनिधिमंडल प्रश्नकाल के दौरान पहुंचा। सभापति हामिद अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए भारत और रूसी संघ के पुराने मैत्री संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा से ये रिश्ते और अधिक गहरे होंगे। अंसारी ने इस प्रतिनिधिमंडल के भारत में प्रवास के लिए और उनके माध्यम से रूसी संघ की जनता को शुभकामनाएं दीं। सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 12:11 AM
महंगाई के मुद्दे पर मनमोहन से मिले शीर्ष वाम नेता

नई दिल्ली। वामपंथी दलों से शीर्ष नेताओं आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उनके महंगाई कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। वाम नेताओं कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम नीचे लाने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने की जरूरत है। इसके बाद नेताओं ने सरकार को दो माह के राष्ट्रव्यापी अभियान के जरिए जुटाए गए पांच करोड़ हस्ताक्षर सौंपे। वाम नेताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर वाले कागज ट्रक के जरिए सौंपे। संसद भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रकाश करात, सीताराम येचुरी, बृंदा करात और तपन सेन (सभी माकपा), सुधाकर रेड्डी, डी राजा (भाकपा), टी जे चंद्रचूड़न, अवनी राय (आरएसपी) देवव्रत बिश्वास (आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक) शामिल हैं। इन नेताआें ने प्रधानमंत्री से नकद अंतरण योजना को रद्द किए जाने और खाद्यान्न का निर्यात रोकने की भी मांग की। चार वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जंतर मंतर पर धरना भी दिया।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:56 PM
साइबर सुरक्षा नीति को अंतिम रूप देने में जुटी है सरकार

नई दिल्ली। लोगों को मोबाइल पर एसएमएस या इंटनेट के जरिए लाखों डालर के ईनाम का झांसा देकर ठगे जाने की घटनाओं के संबंध में केंद्र सरकार ने आज कहा कि सरकार नयी साइबर सुरक्षा नीति को अंतिम रूप देने में जुटी है जिससे इस प्रकार की समस्याओं को रोकने में मदद मिलेगी। लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान यह मसला उठाया और कहा कि गांव देहात के लोग इस प्रकार के फर्जी एसएमएस का शिकार हो रहे हैं जिनमें उन्हें करोड़ों डालर का इनाम देने का लालच देकर एक विशेष रकम किसी बैंक में जमा कराने को कहा जाता है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि ये जो इस प्रकार के पुरस्कार देने की बात करते हैं, उनके संचालन केंद्र देश से बाहर हैं और देश से बाहर की सूचना मिलती नहीं है। उनकी इस बात का सदस्यों ने तीखा विरोध किया। सिब्बल ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई शिकायत नहीं आयी है लेकिन यदि कोई शिकायत लायी जाती है तो वह कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि मंत्रालय नयी साइबर सुरक्षा नीति बनाने में जुटा है जिसके बाद इस प्रकार की समस्याओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। सिब्बल ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि साइबर अपराधों तथा वेबसाइट हैक करने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के हवाले से बताया कि साइबर अपराध के अकेले वर्ष 2013 में अब तक 15895 मामले सामने आए हैं। सिब्बल ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2009 , 2010 , 2011 के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत क्रमश: कुल 420 , 966 तथा 1791 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए। इस प्रकार यह रूझान ऐसे मामलों में वृद्धि दर्शाता है। वर्ष 2009 , 2010 तथा 2011 में भारतीय दंड संहिता की साइबर अपराध से संबंधित धाराओं के तहत क्रमश: कुल 276 , 356 तथा 422 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वर्ष 2010 , 2011 तथा 2012 में केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने साइबर अपराध के क्रमश: छह, पांच और छह मामले दर्ज किए। सिब्बल ने बताया कि ट्रैक की गयी तथा भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार वर्ष 2009, 2010, 2011, 2012 तथा जनवरी 2013 में क्रमश: 9180, 16126, 14232, 15895 तथा 1210 वेबसाइटों को हैक किया गया। उन्होंने बताया कि हैकर साइबर स्पेस में विभिन्न काल्पनिक तथा वास्तविक नामों से प्रचालन करते हैं तथा वेबसाइटों को हैक करते हैं। हैकर अपने को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपर्क में रखते हैं। इसलिए उनकी किसी निर्धारित भौगोलिक सीमा को पहचानना मुश्किल है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:56 PM
देश के कम पढ़े लिखों के लिए सिब्बल की बातें बहुत भारी हैं : कांग्रेस सांसद

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल के जवाब पर व्यंग्य करते हुए उन्हीं की पार्टी के जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मंत्रीजी का जवाब उनके जैसे ‘देश के कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बहुत भारी है।’ लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अग्रवाल ने देश में साइबर अपराधों के बढ़ते मामले, इन पर अंकुश लगाने के लिए किए गए प्रयासों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सख्त दंड का प्रावधान करने के बारे में सरकार की ओर से उठाये गए कदमों के बारे में पूछा था। सिब्बल के जवाब पर पूरक प्रश्न पूछते हुए अग्रवाल ने कहा, ‘मंत्रीजी का जवाब शानदार है। लेकिन मैं एक साधारण आदमी हूं। मेरे जैसे कम पढ़े लिखे व्यक्ति के लिए आपका जवाब बहुत भारी है, क्योंकि यह मामला कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ है, जिसे राजीव गांधी लाए थे। साइबर धोखाधड़ी से मामले के जुड़े होने के कारण इसे स्पष्ट किया जाए।’ अग्रवाल ने पूछा कि देश में साइबर कैफे का पंजीकरण करने की व्यवस्था नहीं होने पर साइबर धोखाधड़ी को कैसे रोका जाएगा। इन मामलों में सख्त दंड देने की दिशा में क्या व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही सेवा प्रदाताओं तक पहुंच बनाने और इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में क्या कदम उठाए गए हैं। मंत्री ने जवाब में कहा, ‘इस दिशा में सभी कार्य प्रगति पर हैं। साइबर जगत नया और अद्भुत माध्यम है और नई पीढ़ी इसका काफी उपयोग कर रही है। इस विषय में वित्तीय धोखधड़ी काफी गंभीर विषय के रूप में उभर कर सामने आई है, जिसमें क्रेडिट कार्ड हैंकिंग महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस दिशा में कई सर्कुलर जारी किए हैं और उपभोक्ताओं को भी परामर्श जारी किए गए हैं। सिब्बल ने कहा कि कई बार ऐसे ई मेल संदेश या एसएमएस आते हैं जिसमें लाखों डालर पुरस्कार जीतने की बात कही जाती है और इसके जाल में फंसने वालों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। वेबसाइट हैंकिग भी ऐसा ही एक अपराध है जो इन दिनों देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में नियमन और रोकथाम की दिशा में काम चल रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा चल रही है। हम चाहते हैं कि इस विषय पर कोई अंतरराष्ट्रीय समझौता हो जाए। सिब्बल ने कहा कि एक राय ऐसी आई है कि इंटरनेट को सरकारी नियंत्रण में नहीं रखा जाए। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इस दिशा में काम हो रहा है। हम एनजीओ, और विभिन्न पक्षों से विचार-विमर्श कर रहे हैं और कोई हल निकाल पाएंगे।’

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:57 PM
फेसबुक पर सेलेब्रिटी की अश्लील तस्वीरों पर लोस में चिंता

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सेलेब्रिटी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें डाले जाने पर आज लोकसभा में सदस्यों ने गंभीर चिंता जताई और सरकार से इस पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस पर सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इस स्वतंत्रता का इस्तेमाल किसी को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकार की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए काम कर रही है और जब भी मंत्रालय की जानकारी में ऐसी कोई शिकायत आती है, तो ऐसी सामग्री को फेसबुक से हटवाया जाता है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान असंबद्ध सदस्य जया प्रदा ने यह मामला उठाया और कहा कि फेसबुक पर सेलेब्रिटी के नाम से फर्जी खाते खोलकर उसमें अश्लील तस्वीरें डाली जाती हैं, जो बेहद चिंताजनक है। गौरतलब है कि अधिकतर मामलों में फेसबुक पर डाली जाने वाली इस प्रकार की तस्वीरें वास्तविक नहंी होती। सिब्बल ने कहा कि न केवल सेलेब्रिटी के बारे में, बल्कि नेताओं और धर्म के बारे में भी निंदाजनक बातें इंटरनेट पर दिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस मामले में काफी चौकस है। उन्होंने इस संबंध में सदन में एक राय कायम किए जाने का सुझाव दिया ताकि इस समस्या पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:57 PM
गूंगी बहरी लड़की से बलात्कार के आरोपी को सजा

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक गूंगी, बहरी एवं नि:शक्त लड़की से बलात्कार के आरोपी को अपर सत्र न्यायाधीश मुलताई एस सी उपाध्याय ने 10 वर्ष की सजा एवं 25 हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने आज यहां बताया कि जिले के मुलताई विकासखंड के ग्राम सोमगढ़ में 17 दिसंबर 2012 की की घटना के आरोपी राजू द्वारा लड़की को घर में अकेला पाकर बलात्कार किया गया थो। उसे 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर 29 दिसंबर को चालान तैयार किया गया और इस साल एक जनवरी को मुलताई के अपर सत्र न्यायालय में पेश किया गया। मुलताई के अपर सत्र न्यायाधीश उपाध्याय ने प्रकरण की लगातार सुनवाई कर दो माह की अवधि में कल आरोपी राजू निवासी सोमगढ को 10 वर्ष की सजा एवं 25 हजार रुपए से दंडित किया। प्रकरण में पुलिस ने सात दिन में विवेचना पूरी कर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:58 PM
बलात्कार मामले के चश्मदीद गवाह और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर। एक सात साल की बच्ची से बलात्कार कर उसकी हत्या करने के मामले में चश्मदीद गवाह रहे एक व्यक्ति और उसके भतीजे की यहां शामली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या संभवत: पुरानी रंजिश का परिणाम है। पुलिस ने बताया कि धरमवीर कश्यप 2006 में एक बच्ची के साथ हुए बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि इस संबंध में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में अमेश, अंकित और मौजी शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, इस हत्या से क्रुद्ध ग्रामीणों ने कल शाम धरना दिया और धरमवीर तथा उसके भतीजे के शवों को पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में जारी तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:58 PM
छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या

अमृतसर। पंजाब के तरणतारण जिले में 17 वर्षीय एक छात्रा ने अपने सहपाठी द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ किये जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने कल जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के चाचा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक छात्रा स्थानीय सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर रही थी। पिछले कुछ हफ्ते से उसका सहपाठी जगरूप सिंह उसे छेड़ा करता था। पुलिस उपाधीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है, जो फिलहाल फरार है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:59 PM
हेगल का बयान वापस लेने के लिए अमेरिका पर दबाव बनाए भारत : भाजपा

नई दिल्ली। भारत द्वारा अफगानिस्तान के माध्यम से पाकिस्तान में उत्पन्न समस्याओं के लिए वित्त पोषण करने संबंधी नए अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल के बयान को बेबुनियाद बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि सरकार को हेगल के बयान को बिना शर्त वापस लेने के लिए अमेरिका पर राजनयिक दबाव बनाना चाहिए। भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि हेगल का यह बयान बेतुका और बेबुनियाद है कि भारत ने अफगानिस्तान के माध्यम से पाकिस्तान में उत्पन्न समस्याओं के लिए वित्त पोषण किया है। रूड़ी ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दिए जाने के हेगल के बयान पर भी आश्चर्य जताया। पाकिस्तान ने ही अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को शरण दी, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमले में 5000 से अधिक अमेरिकियों के मारे जाने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘हेगल के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देने के भारत सरकार के रुख से भाजपा चिंतित है। भाजपा मांग करती है कि भारत सरकार को इस बात के लिए राजनयिक दबाव बनाना चाहिए कि चक हेगल बिना शर्त अपने बयान को वापस लें।’ पूर्व रिपब्लिकन सीनेट सदस्य ने वर्ष 2011 में ओक्लाहोमा की कैमरन यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए कहा था, ‘भारत ने पिछले कुछ समय से हमेशा अफगानिस्तान को युद्ध के दूसरे मोर्चे के रूप में इस्तेमाल किया है और भारत ने वर्षों से सीमा के उस पार पाकिस्तान के लिए समस्याएं उत्पन्न करने के लिहाज से वित्त पोषण किया है।’ हेगल के इस बयान को ओबामा प्रशासन के रुख से बिल्कुल विपरीत माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रशासन हमेशा से अफगानिस्तान में विकास कार्यों के लिए भारत की भूमिका की प्रशंसा करता रहा है तथा अफगानिस्तान में और अधिक भूमिका अदा करने के लिए भारत पर दबाव बनाता आ रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि हेगल का इस तरह का बयान भारत के लिए ‘बुरी खबर’ है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत के लिए यह गंभीर चिंता की बात है। केवल अमेरिका में भारतीय दूतावास द्वारा इस बयान पर प्रतिक्रिया देना काफी नहीं है। भारत सरकार को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।’ सिन्हा ने कहा, ‘अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के बारे में पहले ही संशय जताया जा चुका है और अब इसी तर्ज पर हेगल का भी बयान सामने आया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा किस तरह की टीम तैयार कर रहे हैं। ये लोग पूरी तरह पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी हैं।’ रूड़ी ने कहा, ‘अमेरिकी रक्षा मंत्री उस देश की वकालत कर रहे हैं, जिसने ओसामा का समर्थन किया। यह निदंनीय है।’

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 10:59 PM
महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा, शिकायतें दर्ज कराने आने लगीं थाने

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में एक युवती के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों से आधी आबादी का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब बड़ी संख्या में महिलाएं शिकायतें दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंच रही हैं। गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि अगर यह कहा जाता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं तो इसका दूसरा पहलू यह भी है कि उनकी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और अब वह शिकायतें दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंच रही हैं एवं अपनी शिकायतें दर्ज करा रही हैं। उन्होंने अरविंद कुमार सिंह के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। महिलाओं के लिए दिल्ली के असुरक्षित होने की धारणा को खारिज करते हुए रामचंद्रन ने कहा कि अन्य भारतीय शहरों की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में 16-17 वें स्थान पर है। रामचंद्रन ने कहा कि महिलाओं की शिकायतें दर्ज न करने वाले पुलिस अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इनमें आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा ‘16 दिसंबर की घटना के बाद एसीपी रैंक के दो अधिकारियों को, एक निरीक्षक को और एक सिपाही को निलंबित किया गया है।’ अविनाश राय खन्ना के पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए कठोर दंड के प्रावधान की सिफारिश की है। इन सिफारिशों को नए अध्यादेश में शामिल किया गया है। अगप के कुमार दीपक दास ने राजधानी में पूर्वोत्तर की महिलाओं की सुरक्षा का प्रश्न उठाया। इस पर रामचंद्रन ने कहा, ‘राजधानी में पूर्वोत्तर की महिलाओं की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:14 PM
‘एयर इंडिया विश्व की सर्वाधिक असुरक्षित एयरलाइन’

नई दिल्ली। जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डेटा इवैल्युएशन सेंटर ने एयर इंडिया को विश्व की सर्वाधिक असुरक्षित एयरलाइन बताया गया है। नागर विमानन राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल ने लोकसभा में नीरज शेखर, डॉ. भोला सिंह, यशवीर सिंह, महाबली सिंह तथा सुरेश काशीनाथ तवारे के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सही है कि जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डेटा इवेल्युएशन सेंटर ने एयर इंडिया को विश्व की सर्वाधिक असुरक्षित एयरलाइन बताया गया है। लेकिन इस संबंध में लगातार प्रयास के कारण एयर इंडिया देश में पहला ऐसा एयरलाइन तथा विश्व में पहले दस में से है जिसे आईएटीए प्रचालन सुरक्षा आडिट प्रमाणपत्र प्राप्त है जो कि विमानन सुरक्षा मानकों के लिए एक पैमाना है। वेणुगोपाल ने बताया कि जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डाटा इवेल्युएशन सेंटर ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मापदंडों के कारकों के अध्ययन के पश्चात पिछले 30 साल की विमान दुर्घटनाओं तथा हताहतों के आंकड़े दिए हैं। इस अवधि के दौरान एयर इंडिया की सात तथा एयर इंडिया चार्टर्ड लिमिटेड की एक विनाशकारी दुर्घटनाएं हुर्इं। उन्होंने कहा कि चूंकि एआईसीएल एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है इसलिए इसकी दुर्घटना को सैद्धांतिक रूप से एयर इंडिया की रैकिंग के खाते में नहीं डाला जा सकता। अत: जेएसीडीईसी द्वारा उपयोग किया गया डाटा वास्तविक रूप से गलत है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:15 PM
म्यामां के लोगों को मणिपुर सीमा पर आगमन पर वीजा मिलेगा : मुख्यमंत्री

इम्फाल। केंद्र सरकार ने उपचार के लिए भारत आने वाले म्यामां के नागरिकों को मोरेह पहुंचने पर वीजा देने का फैसला किया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने आज बीसीआईएम रैली को रवाना करते समय यह घोषणा की। उन्होंने सुबह कांगला फोर्ट पर रैली की रवानगी के समय कहा, ‘प्रतिबंधों को हटाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए सरकार ने म्यामां के लोगों को मोरेह पहुंचने पर वीजा देने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि सामान और सेवाओं के आदान प्रदान और लोगों के आवागमन के लिये सीमा पर प्रतिबंधों में ढिलाई जरूरी है। रैली अपने छठे चरण में इम्फाल से म्यामां स्थित का ले के लिये रवाना हुई। बारह दिवसीय रैली चीन के कुनमिंग में पांच मार्च को खत्म होगी।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:15 PM
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना कल

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा की साठ सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए मतों की गणना कल कड़ी सुरक्षा में होगी । मुख्य चुनाव आयुक्त आशुतोष जिंदल ने बताया, ‘मतगणना का काम राज्य के आठ जिलों में सत्रह मतगणना केंद्रों पर किया जाएगा। इन सभी गणना केंद्रों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इन सीटों के लिए मतदान गत 14 फरवरी को कराया गया था। जिंदल ने कल 44 मतगणना अधिकारियों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की ताकि पूरी तरह निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से गणना का काम पूरा किया जा सके । गणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। गणना के काम में गणना सुपरवाइजरों और गणना सहायकों समेत करीब 2500 कर्मचारी शामिल होंगे । इनका साथ माइक्रो आब्जर्वर और चुनाव आयोग द्वारा तैनात आब्जर्वर देंगे। हर मतगणना केंद्र से सौ मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है । मतगणना का काम सीसीटीवी निगरानी में कराया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश से लगती 856 किमी लंबी सीमा को आज सील कर दिया गया ताकि कोई अवांछित तत्व मतगणना प्रक्रिया के दौरान राज्य में प्रवेश नहीं कर सकें।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:16 PM
सामूहिक बलात्कार: साक्षात्कार को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की याचिका पर पुलिस को नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार कांड के आरोपी की उस याचिका पर शहर की पुलिस से जवाब मांगा है जिसमें एक निजी समाचार चैनल को पीड़िता के दोस्त के साक्षात्कार की सीडी को सबूत के तौर पर इस्तेमाल की अनुमति देने का आग्रह किया गया है। न्यायमूर्ति जीपी मित्तल ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया जाए। याचिका के निपटारे की अंतिम तारीख पांच मार्च रखी जाए।’ अदालत राम सिंह और उसके भाई मुकेश की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उन्होंने एक विशेष त्वरित अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके तहत उन्हें चार जनवरी को प्रसारित साक्षात्कार की सीडी दिखाने की इजाजत नहीं मिली थी। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए अधिवक्ता दयां कृष्णन ने नोटिस स्वीकार करते हुए कहा कि वैसे तो आज भी मैं अपनी दलीलों को लेकर तैयार हूं। याचिका में कहा गया है कि पुनरीक्षण याचिका लंबित रहने के कारण निचली अदालत की कार्यवाही नहीं रोकी जानी चाहिए। सामूहिक बलात्कार के आरोपी की याचिका अधिवक्ता वीके आनंद ने दायर की थी। आरोपी ने अपनी याचिका में उस आदेश की आलोचना की है जिसके तहत निचली अदालत ने उन्हें उक्त सीडी को दिखाने की इजाजत इस आधार पर नहीं दी कि यह सबूत के रूप में स्वीकार्य नहीं है। गौरतलब है कि 23 वर्षीय छात्रा से यहां एक चलती बस में सामूहिक बलात्कार हुआ था जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए विमान से 27 दिसंबर 2012 को सिंगापुर ले जाया गया जहां 29 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर सीडी का इस्तेमाल किये जाने के आरोपी के अनुरोध पर इस आधार पर ऐतराज जताया कि इसे सीआरपीसी के उन प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए तैयार किया गया है जो बलात्कार के मामले की सुनवाई और जांच प्रक्रिया की मीडिया कवरेज पर रोक लगाता है। इस सीडी की प्रामाणिकता पर भी सवाल खड़े किये गये हैं। इस मामले के पांच वयस्क आरोपियों में बस चालक राम सिंह और उसका भाई मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय सिंह शामिल है जो मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा एक आरोपी को किशोर घोषित किया गया है जिसके खिलाफ बाल न्याय बोर्ड में सुनवाई चल रही है। निचली अदालत ने दो फरवरी को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत इन पांचों के खिलाफ आरोप तय कर दिया था। निचली अदालत के बंद कमरे में रोजाना आधार पर इस मामले की सुनवाई हो रही है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:17 PM
हेलिकाप्टर सौदे पर जेपीसी सही नहीं : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को आज एक प्रकार से नामंजूर कर दिया और कहा कि यह कदम जांच को विफल करने वाला है क्योंकि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल अगले वर्ष समाप्त हो जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी 3600 करोड़ रूपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदे की गंभीर और पूर्ण जांच चाहती है और साथ ही चाहती है कि इस जांच की निगरानी अदालत द्वारा की जाए। भाजपा की मांग पर आज राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा करवायी जानी चाहिए। मुद्दे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव पर पार्टी के रूख के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि इस समय जेपीसी सही है क्योंकि लोकसभा का कार्यकाल साल भर में खत्म हो जाएगा और जैसा कि हम जानते हैं कि जेपीसी अधिक समय लेगी। इसलिए यह जांच को विफल करने का प्रयास है।’ भाजपा इस बात पर जोर दे रही है कि मुद्दे की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक समयबद्ध सीबीआई जांच की जरूरत है। पार्टी ने यह भी मांग की है कि सौदे में कथित रिश्वत हासिल करने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाएं। भाजपा संसदीय दल की आज सुबह हुई बैठक में मुख्य विपक्षी दल ने बजट सत्र के दौरान सेतुसमुद्रम परियोजना तथा असम में आदिवासियों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाने का भी फैसला किया। लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम राम सेतु और असम में आदिवासियों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठाएंगे। भाजपा राम सेतु (एडम्स ब्रिज) के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहंी करेगी। यदि जरूरत हुई तो हम इस पर आंदोलन करेंगे।’ भाजपा की मांग है कि सरकार को सेतुसमुद्रम परियोजना छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि इससे राम सेतु को काटना पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:17 PM
किशोर की उम्र पर समान नियम की मांग संबंधी याचिका पर सरकार को नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने किसी भी मामले में किशोर आरोपी की उम्र तय करने के लिए समान प्रक्रिया बनाने की मांग संबंधी जनहित याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी मुरुगेसन और न्यायमूर्ति वीके जैन की पीठ ने गृह मंत्रालय और विधि मंत्रालयों को नोटिस जारी कर बाल न्याय कानून के प्रावधानों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर तीन अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है। वकील आरके तरूण की ओर से यह याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि बाल न्याय कानून के नियम-12 के उप नियम (3) तथा दिल्ली बाल न्याय नियमों को असंवैधानिक घोषित किया जाना चाहिए। बाल न्याय कानून के नियम 12 (3) में खुद को किशोर होने का दावा करने वाले व्यक्ति की पहचान करने की प्रक्रियाओें की बात की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि किशोर होने का दावा करने वाले किसी आरोपी की उम्र तय करने को लेकर प्रक्रिया के मामले में कोई भी दो अदालतें समान नहीं हैं। इस जनहित याचिका में बीते साल 16 दिसंबर को दिल्ली में हुई सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात का हवाला दिया गया है। इस मामले में भी एक आरोपी किशोर है। याचिका में इस घटना का उल्लेख करते हुए कहा गया है, ‘बाल न्याय बोर्ड ने आरोपी की उम्र तय करते समय बदायूं के एक सरकारी स्कूल की ओर से मुहैया कराए गए एक प्रमाण पत्र पर निर्भरता जताई और उसने उम्र तय करते समय कोई जांच पड़ताल नहीं की जो कानून के मुताबिक जरूरी है।’

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:18 PM
सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए पटेल

मेलबर्न। ब्रिसबेन में हत्या के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे भारतीय मूल के चिकित्सक जयंत पटेल आज सुप्रीम कोर्ट के कठघरे में खड़े हुए और अपने बचाव में दलील दी। एबीसी की खबर के मुताबिक यह पहला मौका है जब 62 वर्षीय पटेल ने खुद पर लगे आरोपों के सिलसिले में अपने बचाव में दलील पेश की। बुंडेबर्ग बेस हास्पिटल के पूर्व सर्जरी निदेशक ने स्मिेरवन मोरीस की मौत के लिए खुद के जिम्मेदार नहीं होने की बात कही। मोरीस की 2003 में इस अस्पताल में मौत हो गई थी। गौरतलब है कि पटेल पर उनके इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। पटेल ने न्यायालय को बताया कि मोरीस एक खुशमिजाज और सम्मान करने योग्य व्यक्ति थे। उन्होेंने कभी भी किसी चीज की शिकायत नहीं की और कहा कि इस तरह की असमान्य विशेषताओं वाले किसी व्यक्ति को भूल पाना मुश्किल है। इससे पहले केन फ्लेमिंग ने पटेल की वकालत करते हुए कहा कि कभी कभी सर्जरी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद रोगी की मौत हो जाती है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:18 PM
नाइजीरिया में रिहा किए गए दो भारतीयों सहित सभी छह बंधक

आबुजा। नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों ने बंधक बनाए गए एक पोत के चालक दल के सभी छह सदस्यों को रिहा कर दिया है। इनमें दो भारतीय नागरिक भी हैं। इन नाविकों को बीते 17 फरवरी को दक्षिणी नाइजीरिया के तट से 40 समुद्री मील दूर बंधक बनाया गया था। बायेलसा प्रांत के पुलिस आयुक्त किंगसले ओमिरे का कहना है कि बंधकों को रिहा कराने के लिए कोई फिरौती नहीं दी गई है। उन्होंने इस बारे में विवरण नहीं दिया। समुद्री लुटरों ने जिन नाविकों को बंधक बनाया था उनमें यूक्रेन और रूस के नागरिक भी थे। ये लोग तेल टैंकर अरमादा तुआ पर सवार थे। अधिकारियों के अनुसार लुटेरों ने पोत और बंधकों को रिहा करने के लिए 13 लाख डॉलर के मुआवजे की मांग की थी। बीते साल दिसंबर में भी इसी तरह से पांच भारतीयों को बंधक बनाया गया था। इनको पिछले महीने रिहा किया गया।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:18 PM
चीन के विमान वाहक पोत को सैन्य बंदरगाह पर खड़ा किया

बीजिंग। चीन के पहले विमान वाहक पोत ‘लियाओनिंग’ ने आज किंगादो में एक सैन्य बंदरगाह पर लंगर डाल दिया। चीन की सेना ने एक बयान में कहा गया है कि इस स्वदेशी विमान वाहक पोत के निर्माण में चार साल का वक्त लगा है। पिछले साल ‘लियाओनिंग’ का जलावतरण किया गया। इसका निर्माण ‘डैलियन’ ने किया है। पिछले साल 25 सितंबर को इसे चीन की नौसेना के सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बाद कई परीक्षण किए गए। इससे चीन का महत्वपूर्ण विमान जे-15 भी उड़ान भरने में सक्षम होगा।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:19 PM
विकीलीक्स पर आरोप खारिज करने से इंकार

फोर्ट मेड (अमेरिका)। विकीलीक्स को अमेरिका के गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में पकड़े गए एक अमेरिकी सैनिक के खिलाफ लगे आरोपों को एक सैन्य न्यायाधीश ने खारिज करने से इंकार किया है। अमेरिकी सैनिक ब्रैडले मैनिंग के वकीलों ने न्यायाधीश से कहा था कि उनके मुवक्किल के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया जाए क्योंकि वह बीते दो साल और नौ महीनों से जेल में बंद है। अभियोजन पक्ष के वकीलों ने दलील दी कि मामले में देरी तर्कसंगत है क्योंकि मामला बहुत जटिल है और इसमें बड़े पैमाने पर गोपनीय दस्तावेजों की बात है। मैनिंग पर कुल 22 आरोप लगाए गए हैं जिनमें उसे अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है। उसके कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया जून में शुरू होनी है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:20 PM
इतिहास के पहले अश्वेत पोप बन सकते हैं घाना के कार्डिनल टर्कसन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25220&stc=1&d=1361992800

लंदन। घाना के कार्डिनल पीटर टर्कसन पोप बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं और अगर वह पोप बन जाते हैं तो यह वेटिकन के इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई गैर यूरोपीय व्यक्ति ईसाइयों की इस सर्वोच्च संस्था के सर्वोच्च पायदान पर जगह बनाने में कामयाब हुआ हो। आयरलैंड की सट्टा लगाने वाली कंपनी ‘पैडी पावर’ के अनुसार फादर टर्कसन के नाम पर लोग सबसे अधिक पैसा लगा रहे हैं। अगर वह वाकई में पोप बन जाते हैं तो उनके नाम पर पैसा लगाने वाले हर व्यक्ति को प्रति चार पौंड के मुकाबले सात पौंड का मुनाफा होगा। इतालवी पादरी एंजेलो स्कोला दूसरी पसंद माने जा रहे है। पैडी पॉवर के एक प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि पोप बेनेडिक्ट 16वें की विदाई से चर्च में एक ऐसा निर्वात बन जाएगा जिसे सरलता से भर पाना मुमकिन नहीं होगा। हम कामना करते हैं कि उनका आगे का जीवन मंगलमय हो। पोप 28 अगस्त को अपना पद छोड़ देंगे। पोप का चुनाव करने वाले कार्डिनलो का निर्वाचन मंडल मार्च में वेटिकन के बंद दरवाजों के पीछे ‘पेपल कोन्कलेव’ का आयोजन करेगा। इस दौरान सीलबंद कमरे के पीछे 115 पादरी नए पोप के नाम पर मतदान करेंगे। मतदान में यदि नए पोप के नाम पर सहमति बन जाती है तो कमरे के ऊपर लगी चिमनी से सफेद धुआं निकलेगा जिससे सेंट पीटर्स चौक में मौजूद ईसाई मतावलंबियों को पता चल जाएगा कि उनके धर्मगुरु को चुन लिया गया है। मतदान विफल रहने पर चिमनी से काला धुआं निकलेगा।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:23 PM
काफी पहले से थी ईरान पर सायबर हमले की योजना

सान फ्रांसिस्को। ईरान के परमाणु केन्द्रों को ध्वस्त करने के लिए तैयार किए गए स्टक्सनेट वायरस मामले में हुए एक नए खुलासे से पता चला है कि वर्ष 2005 में जब वहां का परमाणु कार्यक्रम बेहद शुरुआती चरण में था तभी से इस वायरस हमले की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई थी। सायबर सुरक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सिमेटेक कार्पोरेशन के शोधकर्ताओं ने इस वायरस पर कल जारी की गई 18 पन्नों की रिपोर्ट में बताया कि इस हमले को अंजाम देने के लिए शुरुआती वायरस वर्ष 2005 में तैयार किया गया था। इस वायरस को स्टक्सनेट 0.5 का नाम दिया गया है। इजरायल और अमेरिका को इस वायरस को तैयार करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। कंपनी के शोधकर्ता लियाम ओ मुरखु ने कहा कि यह वाकई में आश्चर्यचकित कर देता है कि इस वायरस पर वर्ष 2005 से ही काम चल रहा था। ईरान उस समय अपने परमाणु कार्यक्रम के बेहद शुरुआती चरण में था। उन्होंने बताया कि इसे ईरान के खिलाफ वर्ष 2007 में सायबर-युद्ध में उतार दिया गया था। शोधकर्ताओं ने वायरसग्रस्त कंप्यूटरों में से निकाले गए हजारों वायरसों के बीच में से स्टक्सनेट 0.5 को ढूंढ कर निकाला है। स्टक्सनेट का पता वर्ष 2010 में चला था और यह पहला वायरस जो औद्योगिक क्षेत्र को नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखता था। इस वायरस का लक्ष्य ईरान के नेन्तांज स्थित परमाणु संवर्धन केन्द्र में र्इंधन छड़ो तक हेक्साफ्लोराइड गैस लेकर जाने वाले वाल्वों पर हमला करने का था। वायरस को इतनी चालाकी से तैयार किया गया था कि यह वैज्ञानिकों की नजरों में आए बिना बड़ी सरलता से अपना काम कर गुजरता। इस वायरस का वर्ष 2010 में पता लगने के साथ ही शोधकर्ताओं ने इससे मिलते जुलते कई और खतरनाक वायरसों को भी ढूंढ निकाला जिनमें फ्लेम डुगु और गौस शामिल है। स्टक्सनेट0.5 को फ्लेम के कोड पर ही तैयार किया गया है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:23 PM
भारत की राष्ट्रीय साक्षरता दर 74 प्रतिशत

नई दिल्ली। साल 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की राष्ट्रीय साक्षरता दर 74 प्रतिशत है। हालांकि राष्ट्रीय औसत से कम साक्षरता दर वाले राज्यों को विशेष मदद देने की सरकार की कोई योजना नहीं है। लोकसभा में शिवराम गौडा और भीष्म शंकर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की राष्ट्रीय साक्षरता दर 74 प्रतिशत है जिसमें पुरुष साक्षरता दर 82.14 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 65.46 प्रतिशत है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय औसत से कम साक्षरता दर वाले राज्यों को विशेष मदद देने की कोई योजना नहीं है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक रूप से पिछड़े जिले और जिन जिलों में महिला प्रौढ साक्षरता दर 50 प्रतिशत से कम है और जो इलाके वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित हैं, ये क्षेत्र साक्षर भारत के दायरे में आने के पात्र है। उन्होंने कहा कि देश में साक्षरता को बढ़ाने के लिए सरकार ने नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून और साक्षर भारत योजना शुरू की है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:25 PM
114 वर्षीय मिसाओ ओकावा सबसे बुजुर्ग महिला घोषित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25221&stc=1&d=1361993133

ओसाका। जापान की 114 साल की मिसाओ ओकावा को विश्व की सबसे उम्रदराज महिला माना गया है। मिसाओ ओकावा ने कहा कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से सबसे अधिक उम्र की महिला का प्रमाण पत्र पाकर काफी खुश हैं। इतनी लंबी उम्र का राज क्या है, इस बारे में पूछे जाने पर मिसाओ ने कहा कि सेहत का खयाल रखकर लंबे वक्त तक जिंदा रहा जा सकता है। अगले सप्ताह मिसाओ 115 साल की हो जाएंगी।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:31 PM
ग्वादर बंदरगाह की जिम्मेदारी ली चीन ने, भारत की घटनाक्रम पर नजर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज बताया कि पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह के प्रचालन की जिम्मेदारी किसी चीनी कंपनी ने ली है और भारत इस घटनाक्रम पर लगातार नजर रखे हुए है। विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने लोकसभा में उषा वर्मा, सुशीला सरोज, सीमा उपाध्याय तथा उदय सिंह के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह के प्रचालन प्रबंधन की जिम्मेदारी किसी चीनी कंपनी ने ली है। उन्होंने कहा कि सरकार भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखती है और रक्षा उपायों के लिए सभी जरूरी कदम उठाती है। अहमद ने निशिकांत दुबे के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने हमारे पड़ोसी देशों में परमाणु शस्त्रीकरण कार्यक्रम के बारे में रिपोर्ट देख ली है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:32 PM
हीथ्रो हवाई अड्डे से छह हजार वीजा स्टीकर चोरी

नई दिल्ली। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से एक भारतीय राजनयिक के बैग से छह हजार वीजा स्टीकर चोरी हो गए। विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने लोकसभा में दुष्यंत सिंह के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन सितंबर 2012 को भारतीय उच्चायोग लंदन को यह सूचित किया गया था कि चार राजनयिक बैग जिनमें से तीन बैग में छह हजार वीजा स्टीकर भरे हुए थे, लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से वहां स्थित भारतीय उच्चायोग ले जाते समय चुरा लिए गए थे। अहमद ने बताया कि गुम वीजा स्टीकर भारतीय उच्चायोग लंदन को भेजे गए 50 हजार वीजा स्टीकरों की खेप का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि लंदन स्थित सम्बंधित पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा इस घटना की जानकारी मिलते ही भारत में सभी सम्बंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था। वीजा स्टीकरों के किसी प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की गई है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:37 PM
छोटे कद के तेंदुलकर के भीतर बसता है एक शेर, कहा हेडन ने

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि नाटे कद के सचिन तेंदुलकर के भीतर एक शेर बसता है और इसका अनुमान उन्हें तभी हो गया था, जब इस चैम्पियन के खिलाफ उन्होंने खेलना शुरू किया था। हेडन ने विमल कुमार की लिखी किताब ‘सचिन : क्रिकेटर आफ द सेंचुरी’ में लिखा, ‘मैंने पहली बार सचिन का नाम नब्बे के दशक में सुना था। मेरे दिमाग में हमेशा यह बात आती थी कि सचिन का कद उनके रुतबे से मेल नहीं खाता।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि सचिन खेल का इतना बड़ा ब्रांड है, लेकिन उसका कद छोटा है। मैंने जब उसके खिलाफ पहली बार खेला, तो मुझे अहसास हुआ कि उसके भीतर एक शेर है।’ उन्होंने 2008 में भारत में टेस्ट सीरीज का एक रोचक वाकया भी बताया। हेडन ने कहा, ‘मेरा पसंदीदा अनुभव मोहाली टेस्ट के दौरान रहा, जब उसने सर्वाधिक टेस्ट रन का विश्व रिकार्ड तोड़ा। मैदान पर इतना उत्साह था कि 20 मिनट तक आतिशबाजी के कारण खेल रोकना पड़ा, ताकि धुंआ छंट जाए।’ इसी किताब में आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन ने तेंदुलकर की तुलना आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से की। उन्होंने कहा, ‘तेंदुलकर का रिकार्ड रिकी पोंटिंग से बेहतर है। यदि तेंदुलकर अधिक पारंपरिक, शास्त्रीय और तकनीक का महारथी है, तो रिकी गैर पारंपरिक है।’ बुकानन का मानना है कि तेंदुलकर और पोंटिंग में से एक को चुनना कठिन है। उन्होंने कहा, ‘सचिन स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलता है। स्पिनरों की मददगार और चुनौतीपूर्ण उपमहाद्वीप की पिचों पर तो और भी अच्छे से।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता था कि रिकी भी स्पिनरों पर उसी तरह से दबदबा बनाए। इसी तरह मैं चाहता था कि सचिन तेज गेंदबाजों के सामने फ्रंटफुट पर उसी तरह खेले, जैसे रिकी खेलता है।’

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:38 PM
अमेरिकी रक्षा मंत्री के रूप में हेगल के नाम पर सीनेट की मुहर

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगल के भारत सम्बंधी बयान को लेकर छिड़े विवाद के बीच देश के नए रक्षा मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। वियतनाम युद्ध में शामिल रहे 66 साल के हेगल की नियुक्ति की सीनेट में सुनवाई के बाद पुष्टि की गई। सीनेट में हुए मतदान में उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को 41 के मुकाबले 58 वोट मिले। नेबरस्का से पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर हेगल की नियुक्ति की पुष्टि ओबामा प्रशासन के लिए एक बड़ी राहत की बात है क्योंकि उनकी नियुक्ति पिछले कुछ हफ्तों से अटकी पड़ी थी और डेमोक्रेट तथा व्हाइट हाउस को उनके नाम पर सहमति बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। समझा जा रहा है कि कई रिपब्लिकन सीनेटरों ने अपने ऐतराज के बावजूद हेगल के पक्ष में मतदान किया। हेगल मौजूदा रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा का ऐसे वक्त में स्थान ग्रहण करेंगे जब यह विभाग 2014 में अमेरिकी बलों की अफगानिस्तान से वापसी के अलावा रक्षा बजट कटौती, पश्चिम एशिया में तेजी से बदलते घटनाक्रम, उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे सहित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। हेगल की नियुक्ति की पुष्टि का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि चक हेगल के रूप में हमारे पास ऐसा रक्षा मंत्री होगा जिसकी हमारे देश को जरूरत है और जैसा नेतृत्व हमारे सैनिक पाने के हकदार हैं। हेगल के खिलाफ वोट देने वाले सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के रैंकिंग सदस्य सीनेटर जीन इनहोफे ने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में हेगल की प्रथम वरीयता बजट सम्बंधी कटौती के मुद्दे का समाधान करने की होनी चाहिए। हेगल की नियुक्ति की पुष्टि उस वक्त हुई है जब एक दिन पहले ही उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए दावा किया था कि कुछ वक्त से भारत ने अफगानिस्तान को हमेशा युद्ध के दूसरे मोर्चे (पाकिस्तान के साथ युद्ध का दूसरा मोर्चा) के रूप में इस्तेमाल किया है और भारत वर्षों से पाकिस्तान की सीमा (अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा) पर उत्पन्न समस्याओं का वित्त पोषण कर रहा है। इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां भारतीय दूतावास ने कहा है कि लंबे समय से भारत के मित्र और भारत-अमेरिका के निकट सम्बंधों की सिफारिश करने वाले सीनेटर हेगल की यह टिप्पणियां अफगानिस्तान के लोगों के कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सच्चाई के बिल्कुल विपरीत हैं । भारतीय दूतावास ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्थाई और समृद्ध अफगानिस्तान के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दृढ़ है और यह अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था तथा ढांचागत सुविधाओं के विकास में हमारी मदद से साफ झलकता है ।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:39 PM
कैरी के काहिरा दौरे से पहले ओबामा ने मुरसी को फोन किया

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विदेश मंत्री जॉन कैरी के काहिरा दौरे से ठीक पहले मिस्र के अपने समकक्ष मोहम्मद मुरसी से फोन पर बातचीत की है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बातचीत में ओबामा ने मुरसी की समूचे मिस्रवासियों के राष्ट्रपति के तौर पर काम करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया। ओबामा ने इस बात पर जोर दिया कि मुरसी की जिम्मेदारी उन लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा करने की है जिन्हें सुरक्षित करने के लिए मिस्र के लोगों ने कड़ा संघर्ष किया। कैरी दो मार्च को काहिरा जाएंगे। अपने मिस्र प्रवास के दौरान कैरी सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:39 PM
प्रतिबंधित लोगों की सूची से मरने के दो साल बाद हटा ओसामा का नाम

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के करीब दो साल बाद प्रतिबंधित लोगों की सूची से उसका नाम हटाया है। प्रतिबंधित लोगों की सूची से ओसामा का नाम भले ही हटा दिया गया हो, लेकिन सुरक्षा परिषद उससे सम्बंधित संपत्तियों को जब्त रखेगा ताकि दूसरे आतंकवादी इसका बेजा इस्तेमाल नहीं कर सकें। सुरक्षा परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओसामा का नाम उन लोगों की सूची से हटा दिया गया है जिनकी यात्रा और हथियारों पर पाबंदी होती है। अलकायदा पर प्रतिबंध लगाने वाली सुरक्षा परिषद की समिति को सम्बंधित देश यह भरोसा देंगे कि ओसामा से जुड़ी संपत्तियों का प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से कोई हस्तांतरण नहीं होगा। ओसामा को अमेरिकी सुरक्षा बलों ने मई, 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया था।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:40 PM
गूगल खाते के जरिए दूसरी वेबसाइटों पर साइन इन हुआ संभव

सान फ्रांसिस्को। इंटरनेट कंपनी गूगल अब सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक को टक्कर देने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है जिसके जरिए गूगल प्लस खाता रखने वाले उपभोक्ता तमाम दूसरी वेबसाइटों और स्मार्ट फोन एप्लीकेशन पर इसके जरिए आसानी से रजिस्टर कर पाएंगे। गूगल ने मंगलवार को एक बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसने दूसरी वेबसाइटों और मोबाइल एप्लीकेशन्स बनाने वाली कंपनियों को गूगल खाते के जरिए साइन इन सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू किया है। फिलहाल ब्रिटेन और अमेरिका के लोकप्रिय अखबारों द गार्डियन और यूएसए टुडे शापिंग वेबसाइट ‘फैंसी’ फिटनेस से जुड़ी जानकारियां रखने वाली वेबसाइट ‘फिंटबिट’ ने गूगल प्लस खाते के जरिए साइन इन करने की सुविधा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है। गूगल ने बताया है कि वह इस नई तकनीक के जरिए अपने उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली वेबसाइटों और दूसरी सेवाओं के बारे में कहीं अच्छी तरह से आंकडे जमा कर पाएगी। फे सबुक ने वर्ष 2008 में अपने उपभोक्ताओं की जानकारियां इकट्ठा करने के इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके जरिए उपभोक्ता अपने फेसबुक खाते का ही इस्तेमाल करके दूसरी वेबसाइटों पर नया खाता बना सकते थे और उन साइटों पर उपभोक्ता की गतिविधियों की जानकारी फे सबुक के पास पहुंच जाती थी। गूगल ने भी वर्ष 2011 में फे सबुक की तर्ज पर अपनी नई सोशल नेटर्वकिंग वेबसाइट गूगल प्लस की शुरुआत की थी। कंपनी की ईमेल सेवा ‘जीमेल’ पर खाता बनाने के साथ ही उपभोक्ताओं के पास गूगल प्लस पर खाता बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रहती है। फे सबुक के साथ जहां इस वक्त दुनिया के एक अरब लोग जुडे हुए हैं वहीं गूगल प्लस के उपभोक्ताओ की संख्या महज 10 करोड हैं।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:42 PM
कोलकाता में भीषण आग, 18 जिंदा जले
मृतकों में एक महिला, 26 दमकलों ने आग पर काबू पाया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25222&stc=1&d=1361994147

कोलकाता। मध्य कोलकाता के सियालदह इलाके में बुधवार तड़के एक बाजार परिसर में आग लग जाने से 18 लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। इस परिसर में एक गोदाम एवं कई कार्यालय भी थे। दमकल सेवा मंत्री जावेद खान ने बताया कि इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हालांकि, दमकलकर्मियों ने 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि आग तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर लगी। उस वक्त वहां मौजूद लोग सो रहे थे। घायलों को सरकार संचालित एनआरएस और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। खान ने बताया कि आग की लपटों में घिरे गोदाम से छह लोगों को अचेत अवस्था में निकाला गया। 26 दमकल वाहनों ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों और पुलिस कर्मियों ने बचाव कार्य को लेकर इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है और इससे पहुंचे नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में अग्नि से सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं था और इसके लिए हम बाजार के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। एक सवाल के जवाब में खान ने बताया कि समूची इमारत अनधिकृत और अवैध थी। यह पिछली वाम मोर्चा सरकार के दौरान बनी थी।

ममता ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आग लगने की घटना को लेकर पुलिस, अग्निशमन विभाग और नगर निगम से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। उन्होंने साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। बनर्जी ने मध्य कोलकाता के सियालदह इलाके के उस बाजार का दौरा भी किया जहां आग लगी। बनर्जी ने कहा के आग लगने के कारण का पता करने के लिए सभी चीजों की जांच की जाएगी।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:44 PM
फोन टैपिंग मुद्दे पर हंगामा

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली का फोन टैप किए जाने का मुद्दा उठाया और सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की। इस मुद्दे पर हंगामे की वजह से सभापति प्रश्नकाल में पांच मिनट के कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन की बैठक शुरू होने पर सपा के नरेश गोयल ने जेटली का फोन टैप किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता का फोन टैप किया जा रहा है। यह एक गंभीर मुद्दा है और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। जदयू, बसपा और भाजपा सदस्यों ने उनकी बात का समर्थन किया। कुछ सदस्यों ने गृह मंत्री के जवाब की मांग करते हुए नारे भी लगाए। तब सदन में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे मौजूद नहीं थे। सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि आज का कामकाज तय है और इसमें कुछ भी अतिरिक्त नहीं जोड़ा जाएगा। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और सदस्यों की भावना से गृह मंत्री को अवगत करा दिया जाएगा। वह इस पर संज्ञान लेंगे और सदन में जवाब देंगे। सदस्य उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस बारे में गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए। तब शुक्ला ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। विपक्ष के नेता को इसकी जानकारी है। शुक्ला के जवाब के बावजूद विपक्षी सदस्य गृह मंत्री से स्पष्टीकरण की मांग करते रहे। हंगामा थमते न देख सभापति ने बैठक पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी। पांच मिनट के स्थगन के बाद 11 बज करदस मिनट पर बैठक दोबारा शुरू हुई तब तक शिंदे सदन में आ चुके थे। सदस्यों ने शिंदे से फोन टैपिंग मुद्दे पर जवाब की मांग की। भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता का फोन टैप किया गया। और भी नेताओं के फोन टैप हो रहे हैं। गृह मंत्री को इन नेताओं के नाम बताने चाहिए। भाकपा के डी. राजा ने उनकी बात का समर्थन किया। सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि गृह मंत्री सदन में आ चुके हैं, उन्हें बताना चाहिए कि क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और सरकार क्या कर रही है। इस पर गृह मंत्री शिंदे ने कहा कि सरकार की ओर से शुक्ला पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। इसके बाद सदन में प्रश्नकाल शुरू हो गया।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:45 PM
प्रेम सम्बंध का खुलासा करने वाली पुस्तक से घबराए काह्न

पेरिस। आईएमएफ के प्रमुख रहे डोमिनिक स्ट्रास काह्न अपनी पूर्व प्रेमिका की लिखी गई उस पुस्तक से काफी घबराए हुए हैं, जिसमें उसने काह्न के साथ अपने प्रेम सम्बंध को उजागर किया है। वह इस पुस्तक के प्रकाशन को रुकवाने के लिए अदालत भी गए, लेकिन इसमें नाकाम रहे। ‘ब्यूटी एंड बीस्ट’ शीर्षक वाली यह पुस्तक काह्न की पूर्व प्रेमिका इकब ने ही लिखी है, लेकिन काह्न नहीं चाहते थे कि दुनिया दोनों के सम्बंधों के बारे में जाने। इसके लिए उन्होंने फ्रांस की एक अदालत में अर्जी भी दी थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। मामले की सुनवाई के बाद कल अदालत से बाहर आने पर काह्न ने कहा कि वह इस किताब से डरे हुए हैं। परेशान नजर आ रहे काह्न ने कहा कि मुझे बहुत से लोगों ने इस्तेमाल किया है, लेकिन अब मै चाहता हूं कि मुझे तंग न किया जाए। पेशे से वकील और पत्रकार इकब ने हालांकि पुस्तक में काह्न का नाम नहीं लिया है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर कहा था कि काह्न पुस्तक के मुख्य किरदार हैं।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:45 PM
ईरान के प्रतिनिधिमंडल ने देखी संसद की कार्यवाही

नई दिल्ली। भारत के दौरे पर आए ईरान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही देखी। ईरानी मजलिस शूरा के स्पीकर डॉ. अली आर्देशिर लरिजानी की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल रविवार से भारत के दौरे पर है। लोकसभा में यह प्रतिनिधिमंडल प्रश्नकाल के दौरान पहुंचा और विशेष कक्ष से सदन की कार्यवाही देखी। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए भारत और ईरान के पुराने मैत्री सम्बंधों का जिक्र किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा से ये रिश्ते और अधिक गहरे होंगे। कुमार ने इस प्रतिनिधिमंडल के भारत में बेहतर प्रवास की कामना की और उनके माध्यम से ईरान की जनता को शुभकामनाएं दीं। सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उच्च सदन में यह प्रतिनिधिमंडल प्रश्नकाल के दौरान पहुंचा। सभापति हामिद अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए भारत और ईरान के पुराने मैत्री सम्बंधों का जिक्र किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा से ये रिश्ते और अधिक गहरे होंगे। अंसारी ने इस प्रतिनिधिमंडल के भारत में बेहतर प्रवास की कामना की और उनके माध्यम से ईरान की जनता को शुभकामनाएं दीं। सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:46 PM
राज ठाकरे के काफिले पर हमले के बाद मुंबई, ठाणे में तनाव
राकांपा कार्यालय पर मनसे कार्यकर्ताओं का हमला, अजित पवार का पुतला जलाया

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के काफिले पर पथराव के बाद मुंबई के कई हिस्सों और निकटवर्ती ठाणे जिले में तनाव फैल गया। राज के काफिले पर अहमदनगर जिले में पथराव किया गया। इसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया है। आक्रोशित मनसे कार्यकर्ताओं ने राज्य के उप मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार का पुतला जलाया और यहां कई जगहों पर उनके पोस्टर पर कालिख भी पोती गई। मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे के अम्बरनाथ में राकांपा कार्यालय पर भी हमला किया।

मामूली झड़पों की भी खबर :
पुलिस के अनुसार मुंबई उनगरीय इलाकों चेम्बूर, कुर्ला और बांद्रा में भी पथराव किए जाने की खबर है। ठाणे के अम्बरनाथ में मनसे कार्यकर्ताओं ने राकांपा के दफ्तर पर हमला किया और जबरन बंद कराने का प्रयास किया। उधर, राकांपा प्रवक्ता महेश तपसे ने दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरन बंद करवाने की मनसे कार्यकर्ताओं की कोशिश को नाकाम कर दिया। कई स्थानों पर मनसे और राकांपा कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़पों की भी खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। मनसे समर्थकों ने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की है।

भींगड़ इलाके में हुआ पथराव :
राकांपा के कथित कार्यकर्ताओं ने अहमदनगर के भींगड़ इलाके में राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं पर पथराव किया और काले झंडे दिखाए। यह घटना कल शाम की है। राज वहां पार्टी सम्बंधी काम के लिए पहुंचे थे। राकांपा कार्यकर्ता राज ठाकरे द्वारा अजित पवार की आलोचना से नाराज थे। राज ठाकरे ने आरोप लगाया था कि शरद पवार के भतीजे अजित राज्य के कई हिस्सों में सूखे के लिए जिम्मेदार हैं।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:48 PM
पाकिस्तानी अदालत ने वरिष्ठ नेताओं को नोटिस जारी किया

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने उस याचिका पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, इमरान खान और नवाज शरीफ सहित कई बड़े नेताओं को नोटिस जारी किया है जिसमें इनसे अपनी संपत्ति का खुलासा करने की मांग की गई है। लाहौर उच्च न्यायालय ने कल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कई बड़े नेताओं को नोटिस जारी किए। वकील जावेद इकबाल जाफरी ने यह याचिका दायर की है। उन्होंने बड़े नेताओं को अपनी संपत्ति का खुलासा करने का आदेश देने की मांग की है। याचिका में जिन नेताओं का जिक्र किया गया है उनमें जरदारी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, पीएमएल-क्यू के प्रमुख चौधरी शुजात हुसैन, उप प्रधानमंत्री चौधरी परवेज इलाही, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, नेता प्रतिपक्ष चौधरी निसार अली खान और गृह मंत्री रहमान मलिक प्रमुख हैं। जाफरी ने यह भी मांग की है कि इन नेताओं को आदेश दिया जाए कि ये नेता विदेश की अपनी संपत्ति को देश में लाकर उसे जन कल्याण पर खर्च करें। न्यायमूर्ति खालिद महमूद खान ने नोटिस जारी करके इन नेताओं से कहा है कि वे नौ अप्रेल तक अपने जवाब दाखिल करें।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:48 PM
जरदारी के खिलाफ याचिका खारिज

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति के तौर पर काम करने से रोकने का आदेश देने की मांग की गई थी। जमात-ए-इस्लामी नेता फरीद पिराचा ने लाहौर उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की थी। उनका कहना था कि देश के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने का आदेश दिया था और इसके मद्देनजर जरदारी को अयोग्य ठहराया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति नासिर सईद शेख ने कल कहा कि पिराचा की ओर से मांगे गए आदेश को जारी नहीं किया जा सकता क्योंकि ठीक इसी मामले पर दूसरी याचिका लंबित है और उस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके बाद न्यायाधीश ने पिराचा की याचिका को खारिज कर दिया। पिराचा का दावा है कि जरदारी निरंतर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:49 PM
जदयू कार्यालय प्रभारी की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या

गया। बिहार के गया जिले के बथानी थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय जदयू कार्यालय प्रभारी सुमिरथ यादव की लाठी और डंडे से पीट पीटकर कर दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अख्तर हुसैन ने बताया कि सुमिरथ यादव बीती राज बथानी स्थित जदयू कार्यालय को बंद करके अपने गांव धर्मबीघा जा रहे थे तभी बथानी बाजार के समीप करीब आधा दर्जन हमलावरों ने ताबड़-तोड़ लाठी एवं डंडे से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलावस्था में सुमिरथ को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया पर उनकी गंभीर स्थित को देखते हुए उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुमिरथ को मृत घोषित कर दिया। हुसैन ने इस घटना के पीछे राजनीतिक कारण होने की संभावना जताई है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:49 PM
अफगानिस्तान के आर्थिक भविष्य के लिए भारत महत्वपूर्ण : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के नामित रक्षा मंत्री चक हेजल के अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर विवादास्पद बयान के बाद एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के हटने बाद उसकी आर्थिक वृद्धि के लिए भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने संसदीय सुनवाई के दौरान कहा कि अमेरिका भविष्य में भारत को अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका में देखता है। ब्लेक ने क्षेत्र में भारत को अमेरिका का सबसे भरोसेमंद और मूल्यवान सहयोगी करार दिया है। उन्होंंने कहा कि दक्षिण एशिया पर कोई भी चर्चा भारत के साथ शुरू होगी। ब्लेक ने कहा कि हम अफगानिस्तान में भारत की उल्लेखनीय भूमिका की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद मदद आधारित अर्थव्यवस्था से व्यापार आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:49 PM
अमेरिका ने भारत को प्रमुख व्यापारिक सहयोगी बताया

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत को सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय सहयोगी बताया है। हालांकि इसके साथ ही अमेरिका ने भारत की घटती वृद्धि दर और सुधार प्रक्रिया की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई है। संसदीय सुनवाई के दौरान दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि दक्षिण एशिया पर कोई भी चर्चा भारत के साथ शुरू होगी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर समस्याओं की वजह से वहां अमेरिका के अवसर घट रहे हैं। ब्लेक ने कहा कि क्षेत्र में भारत हमारा सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय सहयोगी है। इस पर क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग और विस्तार का निर्माण हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मुख्य चुनौती भारत की घटती आर्थिक वृद्धि दर की है। निवेश में कमी की वजह से वृद्धि दर घटी है। इसके अलावा पिछले कुछ साल में सुधारों की प्रक्रिया धीमी हुई है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:50 PM
पीछे की ओर जा रहा है श्रीलंका : ब्लेक

वाशिंगटन। श्रीलंका में प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने की पृष्ठभूमि में अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि यह दक्षिण एशियाई देश लोकतंत्र के पैमाने पर पीछे की ओर खिसक रहा है। दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि हमें इस बात की निराशा हुई है कि लोकतंत्र के मामले में श्रीलंका पीछे की ओर जा रहा है। 13वां संशोधन और प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग कुछ इसी तरह के कदम हैं। उन्होंने प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कहा कि निराशा इस बात को लेकर भी है कि तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) और सरकार के बीच बातचीत का कोई निष्कर्ष नहीं निकला। श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने पिछले महीने प्रधान न्यायाधीश के पद से शिरानी भंडारनायके को हटाने के शासनादेश पर हस्ताक्षर किया था। इससे पहले भंडारनायके के खिलाफ संसद में महाभियोग चला था।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:50 PM
हिमपात के चलते जम्मू कश्मीर राजमार्ग फिर से बंद

जम्मू। भारी हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है और 150 से अधिक वाहन बीच रास्ते में फंस गए हैं। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग के बंद हो जाने के कारण 150 से अधिक वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। सड़क सुरक्षा संगठन (बीआरओ) के उपकरण और कर्मी मार्ग को फिर से चालू करने के काम में लगे हुए हैं लेकिन लगातार हो रहे हिमपात के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:50 PM
भारत-अमेरिकी कंपनियों में परमाणु ईडब्ल्यूए इसी साल

वाशिंगटन। भारत-अमेरिका परमाणु सहयोग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत इस साल दोनों देशों की कंपनियों के बीच शुरु आती कार्य करार (ईडब्ल्यूए) हो सकता है। अमेरिका के एक मंत्री ने यह बात कही। संसदीय सुनवाई के दौरान दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि दायित्व सम्बंधी मुद्दे पर मतभेदों के बावजूद भारत और अमेरिका असैन्य परमाणु करार के क्रियान्वयन में जुटे हैं। ब्लेक ने बताया कि भारत ने गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई क्षेत्र अमेरिकी कंपनियों के लिए रखे हैं, जहां अंतत: इस तरह के संयंत्र का निर्माण होगा। हम भारत सरकार के साथ दायित्व सम्बंधी प्रावधान पर बातचीत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इनमें से एक शुरुआती कार्य करार पर सबसे पहले वेस्टिंगहाउस और न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआईएल) द्वारा दस्तखत किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुश के प्रशासनकाल में हुआ भारत अमेरिका असैन्य परमाणु करार वास्तव में एक बड़ा बदलाव लाने वाला समझौता है। ब्लेक ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने इसे आगे बढ़ाने का प्रतिबद्ध प्रयास किया है, लेकिन असैन्य परमाणु करार में दायित्व वाला प्रावधान एक चुनौती है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:51 PM
किशोर न्याय कानून के तहत आयु सीमा घटाने का विचार नहीं : सरकार
कृष्णा तीरथ ने कहा, जघन्य अपराध करने वाले बच्चों की संख्या नगण्य है और छोटे-मोटे अपराध करने पर उन्हें समझाना ज्यादा बेहतर होता है

नई दिल्ली। सरकार का किशोर न्याय कानून के तहत आरोपी की आयु सीमा 18 साल से घटा कर 16 साल करने का कोई विचार नहीं है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि पूरे देश में बाल अपराध दर दशमलव एक फीसदी है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। जघन्य अपराध करने वाले बच्चों की संख्या नगण्य है और छोटे-मोटे अपराध करने पर उन्हें समझाना ज्यादा बेहतर होता है। बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए। सदन ने 16 दिसंबर की रात चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में एक आरोपी के अवयस्क होने के संदर्भ में जानना चाहा था कि क्या सरकार किशोर न्याय कानून के तहत आरोपी की आयु सीमा 18 साल से घटा कर 16 साल करने पर विचार करेगी। तीरथ ने कहा कि गृह मंत्रालय ने चार जनवरी 2013 को राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों की एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें किशोरों की आयु घटना का सुझाव दिया गया था, लेकिन सरकार ने यह सुझाव खारिज कर दिया। तीरथ ने कहा कि न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा (सेवानिवृत्त) की अगुवाई में गठित आपराधिक कानून संशोधन समिति ने भी 23 जनवरी 2013 को पेश अपनी सिफारिशों में कानून का उल्लंघन करने वालों बच्चों के लिए किशोर न्याय कानून में आयु सीमा घटाने के सुझाव का समर्थन नहीं किया। इस पर जयप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि उनका तात्पर्य दुष्कर्म एवं हत्या जैसे जघन्य अपराधों के आरोपी किशारों के लिए किशोर न्याय कानून में आयु सीमा घटाने से था। सिंह ने यह भी पूछा कि इस मुद्दे पर अन्य सुझावों को शामिल करने में कितना समय लगेगा। इस पर तीरथ ने कहा कि मंत्रालय सुझावों पर विचार कर रहा है। गंभीर अपराध करने वाले किशोरों को अलग किशोर संरक्षण गृहों में तीन साल तक रखा जाता है और बेहतर नागरिक बनने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:51 PM
सख्त निगरानी, कठोर कानूनों से आतंकी हमलों पर लगेगी रोक
विशेषज्ञों ने जमीनी स्तर पर निगरानी बढ़ाने और खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर भी दिया जोर

हैदराबाद। विशेषज्ञों ने कहा है कि देश में आतंकवादी हमलों पर काबू पाने और उन्हें समय रहते रोकने के लिए जमीनी स्तर पर पुलिस की निगरानी बढ़ानी होगी तथा कठोर कानून लागू करने होंगे। पूर्व सीबीआई निदेशक के. विजयराम राव ने यहां पिछले हफ्ते दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोटों को एक छद्म युद्ध करार देते हुए इस तरह के हमलों से बचने के लिए स्थानीय पुलिस और खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले अक्सर कुछ स्थानीय तत्वों की मदद से अंजाम दिए जाते हैं। राव ने कहा कि सिर्फ देश के कुछ खास शहरों को निशाने के रूप में चुना जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए कोशिशें की जानी चाहिए। त्वरित जांच और मुकदमे की शीघ्र सुनवाई इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्रतिरोधक की तरह काम करेगी। यदि दोषियों को बगैर देर किए न्याय के दायरे में लाया जाता है तो तंत्र में लोगों का भरोसा भी बढेþगा। राव ने आतंकवादी मामलों से निपटने के लिए एक सख्त कानून की जरूरत भी बताई। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव के पद्मनाभैया ने आतंकवाद पर नियंत्रण पाने के लिए एहतियात बरते जाने को सर्वाधिक अहम चीज बताते हुए कहा कि सीमाओं को फूलप्रूफ बनाया जाना चाहिए। उन्होंने टाडा जैसे आतंकवाद रोधी सख्त कानून की हिमायत करते हुए कहा कि मुंबई में सख्त कानून के चलते ही मादक द्रव्यों की तस्करी में भारी कमी आई है। आंध्र प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ए.के. मोहंती ने आतंकवाद को सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए कहा कि चुनौतियों पर खरा उतरने के लिए पुलिस के कार्य निष्पादन की प्रक्रिया को चुस्त बनाया जाना चाहिए और पुलिसकर्मियों को अधिक पेशेवर रुख अपनाने के लिए उत्साहित किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:52 PM
दुष्कर्म के आरोपी की याचिका पर पुलिस को नोटिस
साक्षात्कार को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की मांगी अनुमति मांगी

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म कांड के आरोपी की उस याचिका पर शहर की पुलिस से जवाब मांगा है, जिसमें एक निजी समाचार चैनल को पीड़िता के दोस्त के साक्षात्कार की सीडी को सबूत के तौर पर इस्तेमाल की अनुमति देने का आग्रह किया गया है। न्यायमूर्ति जी.पी. मित्तल ने कहा कि दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया जाए। याचिका के निपटारे की अंतिम तारीख पांच मार्च रखी जाए। अदालत राम सिंह और उसके भाई मुकेश की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने एक विशेष त्वरित अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके तहत उन्हें चार जनवरी को प्रसारित साक्षात्कार की सीडी दिखाने की इजाजत नहीं मिली थी। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए अधिवक्ता दयां कृष्णन ने नोटिस स्वीकार करते हुए कहा कि वैसे तो आज भी मैं अपनी दलीलों को लेकर तैयार हूं। याचिका में कहा गया है कि पुनरीक्षण याचिका लंबित रहने के कारण निचली अदालत की कार्यवाही नहीं रोकी जानी चाहिए। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी की याचिका अधिवक्ता वी.के. आनंद ने दायर की थी। आरोपी ने अपनी याचिका में उस आदेश की आलोचना की है जिसके तहत निचली अदालत ने उन्हें उक्त सीडी को दिखाने की इजाजत इस आधार पर नहीं दी कि यह सबूत के रूप में स्वीकार्य नहीं है। गौरतलब है कि 23 वर्षीय छात्रा से यहां एक चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए विमान से 27 दिसंबर 2012 को सिंगापुर ले जाया गया, जहां 29 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर सीडी का इस्तेमाल किए जाने के आरोपी के अनुरोध पर इस आधार पर ऐतराज जताया कि इसे सीआरपीसी के उन प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए तैयार किया गया है जो दुष्कर्म के मामले की सुनवाई और जांच प्रक्रिया की मीडिया कवरेज पर रोक लगाता है। इस सीडी की प्रमाणिकता पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:52 PM
विदेशों में महिला श्रमिकों का शोषण रोकने के लिए विशेष प्रावधान

नई दिल्ली। महिला कामगारों को गलत तरीके से विदेश भेजने और उनका शोषण रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत न्यूनतम उम्र, वेतन, सुरक्षा जमानत राशि, अनिवार्य मोबाइल फोन देने आदि की व्यवस्था करना शामिल है। लोकसभा में प्रवासी मामलों के मंत्री वयलार रवि ने कहा कि विदेशों में महिला कामगारों की स्थिति पर सदस्य की ओर से उठाया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है और सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को श्रमिक के तौर पर विदेश भेजे जाने के नियमन के तहत कई प्रावधान किए गए हैं। इनमें 30 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाएं ही श्रमिक के तौर पर विदेश जा सकती हैं। इनके लिए न्यूनमत मजदूरी 250 डॉलर और सुरक्षा जमानत राशि 2500 डॉलर तय की गई है। नियोक्ता के ब्यौरो का सत्यापन करने के साथ महिलाओं को नियोक्ता की ओर से अनिवार्य रूप से मोबाइल फोन देने की व्यवस्था करना शामिल है। रवि ने कहा कि महिलाओं को देश से बाहर ले जाने और उन्हें प्रताड़ित किए जाने को रोकने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं और सरकार अपनी जवाबदेही से पल्ला नहीं झड़ रही है। हुकुमदेव नारायण यादव ने पूछा था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि बिहार एवं देश के अन्य इलाकों से महिलाओं (विशेष तौर पर मुस्लिम समुदाय) को घरेलू कार्यों के लिए गलत तरीके से विदेश ले जाया जाता है और जब वह वापस लौटना चाहती हैं तब छोटे-मोटे मामले में फंसा दिया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:53 PM
सैन्य अनुबंधों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए : रूस

नई दिल्ली। इस बात पर बल देते हुए कि रक्षा सौदों में बिचौलिए भ्रष्टाचार के लिए ज्यादा गुजाइंश प्रदान करते हैं, भारत के सबसे बड़े रक्षा साझीदारों में एक रूस ने कहा है कि जब सैन्य अनुबंध पर बातचीत हो या और उन पर हस्ताक्षर हों, तो ऐसे लोगों की कोई भी भूमिका नहीं होनी चाहिए। रूस का बयान ऐसे समय में आया है जब इतालवी कंपनी फिनमेकैनिका के साथ 3600 करोड़ रूपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वत दिए जाने और बिचौलियों की कथित भूमिका को लेकर विवाद चल रहा है। रूस की संसद के उपरी सदन फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वेलेटिना मातविनको ने यहां कहा, ‘ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों, जो तकनीकी और सैन्य सहयोग के क्षेत्र हैं, में कोई मध्यस्थ नहीं होना चाहिए क्योंकि कोई भी मध्यस्थ भ्रष्टाचार के लिए ज्यादा गुंजाइश प्रदान करता है।’ वह बिचौलियों की भूमिका और इटली में तीन बार प्रधानमंत्री रहे सिल्वियो बर्लुस्कोनी के इस बयान पर कि रिश्वत वैश्विक स्तर पर कारोबार के लिए आवश्यक अंग हैं, के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं। इस बात पर बल देते हुए कि भारत रूस रक्षा सौदे हमेशा साफ सुथरे रहे हैं, रूस की शीर्ष महिला नेता ने कहा, ‘सौभाग्य की बात है कि पिछले 10 सालों में हमारी नजर में भ्रष्टाचार का एक भी मामले नहीं आया है।’ उन्होंने ने कहा,‘ये सारे सहयोग अंतर-सरकारी समझौतों पर आधारित होते हैं। ऐसे में बिचौलिए नहीं रह सकते। यह सीधे सरकारी ढांचों के माध्यम से होते हैं जो सैन्य और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में ऐसा करने के लिए अधिकृत हैं।’ रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की करीबी वेलेटिना ने कहा, ‘अतएव, यही वजह है कि यह सीधे दोनों देशों के स्तर पर होना चाहिए।’ वर्ष 2012 में रूस ने रिकार्ड 15 अरब डालर का सैन्य निर्यात किया। रूस के सैन्य उपकरणों का सबसे बड़ा आयातक भारत है जिसने 350 टी-90 टैंक खरीदे हैं और 1500 और ऐसे टैंकों का आर्डर दिया है। भारत 150 आधुनिक सुखोई-30 एमकेआई बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमानों का भी परिचालन कर रहा है। वर्ष 2015-16 तक 270 और सुखोई-30 एमकेआई बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमान खरीदने का लक्ष्य है। दिसंबर में पुतिन की यात्रा के दौरान 42 ऐसे अन्य लड़ाकू विमानों के लिए करार हुआ।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:53 PM
भारतीय चैनलों पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया कोई आदेश : मंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने आज संसद को बताया कि भारतीय सैटेलाइट चैनलों को प्रसारण का लाइसेंस देने पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने देश की मीडिया नियामक संस्था को कोई आदेश नहीं दिया है । सूचना एवं प्रसारण मंत्री कमर जमान कैरा ने एक सवाल के जवाब में उपरी सदन को बताया कि यह सच है कि निजी चैनलों द्वारा प्रसारित भारतीय चैनलों की कुछ सामग्री इस्लामी सिद्धांतों और नीतियों से अनुरूप नहीं है लेकिन ऐसी ही कुछ समस्या अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनलों की सामग्री के साथ भी है । कैरा ने सीनेट को बताया कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी आथोरिटी (प्रेमा) को भारतीय सैटेलाइट टीवी चैनलों को लाइसेंस जारी करने पर प्रतिबंध के संबंध में अभी तक शीर्ष न्यायालय का कोई आदेश नहीं मिला है । उन्होंने कहा कि सदन को विदेशी टीवी चैनलों की सामग्री को प्रसारित करने के संबंध में नियम बनाने के लिए सदन में चर्चा करनी चाहिए । कैरा ने कहा कि भारतीय चैनलों को प्रसारण लाइसेंस देने के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं लगा है । उन्होंने बताया कि ‘प्रेमा’ की क्षमता सिर्फ 50 चैनलों पर निगरानी रखने की है और उसके लिए पाकिस्तान में प्रसारित सभी चैनलों पर नजर रखना संभव नहीं है।

Dark Saint Alaick
27-02-2013, 11:55 PM
वरूण भड़काऊ भाषण मामले में बरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25223&stc=1&d=1361994902

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश मे पीलीभीत की एक अदालत ने लोकसभा के पिछले चुनाव में भड़काऊ भाषण मामले में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरूण गांधी को आज बरी कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अब्दुल कयूम ने आज मामले की सुनवाई के बाद वरूण गांधी के खिलाफ दी गई सभी अपीलों को खारिज कर दिया। अवामी कौंसिल फॉर डेमोक्रेसी के महासचिव मोहम्मद असद हयात ने दिए आवेदन में कहा था कि वरूण गांधी के भड़काऊ भाषण से उनकी भावनाओं को आघात पहुंचा है तथा वह दो समुदाय के बीच दूरी पैदा करने वाला था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने डालचंद मुहल्ले में दिए गांधी के भाषण के खिलाफ दर्ज मुकदमे के बारे में अपना फैसला सुनाया। इस मामले में सदर कोतवाली मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अदालत बरखेड़ा में दिए गए ऐसे ही भड़काऊ भाषण को लेकर दर्ज मुकदमे में आगामी एक मार्च को फैसला सुनाएगी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:05 AM
ताबूत घोटाले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच नोकझोंक

नई दिल्ली। लोकसभा में आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई और कांग्रेस के एक सदस्य द्वारा कथित ताबूत घोटाले का जिक्र किये जाने पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई। सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांगे्रस के सदस्य पी सी चाको ने विपक्ष के भ्रष्टाचार के आरोपों पर उसे ही घेरने का प्रयास करते हुए कथित ताबूत घोटाले का जिक्र किया। इस पर भाजपा के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर नाराजगी प्रकट करने लगे। वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि क्या ताबूत घोटाले में अब तक कोई रिपोर्ट आई, क्या किसी को दोषी ठहराया गया? उन्होंने स्पीकर मीरा कुमार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि कृपया प्रधानमंत्री से कहें कि वह सदन में बताएं कि ताबूत घोटाला मामले में क्या हुआ? भाजपा सदस्य और पूर्व रक्षा राज्यमंत्री हरिन पाठक ने भी तीखा विरोध दर्ज कराया। इस बीच सिन्हा और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बीच भी नोंकझोंक देखी गयी और दोनों पक्षों के सदस्य एक दूसरे पर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगाते रहे। वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच करगिल संघर्ष के बाद तत्कालीन राजग सरकार द्वारा ताबूतों की खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप सामने आये थे।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:06 AM
कश्मीर से सेना हटाने की कोई योजना नहीं : सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि जम्मू कश्मीर से सेना हटाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि सुरक्षा बलों को व्यापक सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैनात किया जाता है। गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने इस सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी कि क्या सरकार सीमांत राज्य से सेना को हटाने के बारे में विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘नहीं। जम्मू कश्मीर से सेना को हटाने की कोई योजना नहीं है।’ मंत्री ने कहा कि किसी भी समय सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा केन्द्र एवं राज्य सरकार के शीर्ष अभियानगत स्तर पर खतरों को देखते हुए की जाती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की संख्या और उनकी तैनातगी समग्र सुरक्षा स्थिति के अनुसार बदलती रहती है। मंत्री ने कहा कि सरकार सभी तरह की विचारधाराओं वाले लोगों के साथ बात करने के लिए तैयार रहती हैं। इनमें हिंसा का रास्ता त्यागने वाले अलगाववादी भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:06 AM
नियंत्रण रेखा पर सतर्कता बढायी गयी : एंटनी

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा घात लगाकर किये गये हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इन हमलों में दो भारतीय जवानों की जान गई थी। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया, ‘आठ जनवरी को पाक सीमा कार्रवाई दल ने मेंधर सेक्टर के कृष्णा घाटी में हमारे गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया। इसमें लांस नायक सुधाकर सिंह और लांस नायक हेमराज मारे गये। लांस नायक का सिर काट लिया गया और दोनों शव क्षत विक्षत अवस्था में मिले।’ उन्होंने बताया कि इन दोनों जवानों के हथियार भी पाकिस्तानी सेना ले गयी। इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाये जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच 14 जनवरी को ब्रिगेडियर स्तर की ध्वज बैठक हुई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को राजनयिक माध्यम से भी पाकिस्तान के समक्ष उठाया गया है। विदेश सचिव रंजन मथाई ने पाकिस्तान उच्चायुक्त सलमान बशीर को नौ जनवरी को तलब किया और पाकिस्तानी सेना के इस कृत्य पर कड़ा विरोध जताया। भारत ने कहा कि हमारे सैनिकों के शव को क्षत विक्षत करने का बर्बर कृत्य अस्वीकार्य और सेना के नैतिकताओं के विरूद्ध है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए एंटनी ने बताया, ‘जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सतर्कता बढा दी गयी तथा मानवीय एवं तकनीकी खुफिया उपायों सहित निगरानी में वृद्धि की गयी है।’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने 93 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने नियंत्रण रेखा की गरिमा को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये हैं। विश्वास बहाली के सभी उपाय अपनाये जा रहे हैं। इस तरह के सभी संघर्षविराम उल्लंघन होने पर सेना कठोर एवं समुचित जवाबी कार्रवाई करती है।’ रक्षा मंत्री ने बताया कि 14 जनवरी को ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की ध्वज बैठक के बाद से पाकिस्तान सेना 14 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:09 AM
रामलीला मैदान रैली के लिए जदयू का फेसबुक पर भी अभियान

पटना। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आगामी 17 मार्च को नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में अधिकार रैली में आम लोगों को जुटाने के लिए जदयू ने सोशल नेटवर्क मीडिया पर भी अभियान शुरू किया है। दिल्ली में 17 मार्च की रैली के लिए विश्व भर से समर्थक जुटाने के लिए जदयू ने सोशल नेटवर्क मीडिया पर एक राजनीतिक अभियान ‘बिहार का हक’ शुरू किया है। इस अभियान को माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर और वीडियो वेबसाइट यू ट्यूब पर भी शुरू किया गया है। जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने सोशल नेटवर्क मीडिया के महत्व को समझते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का अभियान फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब पर शुरू किया है। फेसबुक पर स्पेशल बिहार और ट्विटर पर ‘बिहार का हक’ नाम से अभियान शुरू किया गया है जबकि यू ट्यूब पर ‘बिहार का हक’ टाइप कर इस अभियान से जुडा जा सकता है। विधान परिषद के पूर्व सदस्य और जदयू के वरिष्ठ नेता संजय कुमार झा ने बताया कि आम लोगों को बिहार का अधिकार की भावना से जोड़ने के लिए सोशल नेटवर्क मीडिया से पार्टी जुड़ रही है। इससे पहले भी पटना में बीते चार नवंबर को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर अधिकार रैली हुई थी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:16 AM
नेताजी के परिवार ने ममता को पत्र लिखकर कहा
कोडालिया स्थित मकान नेताजी का नहीं

कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इस बात को स्पष्ट किया है कि दक्षिण 24 परगना जिले के कोडालिया स्थित उनका मकान कभी भी नेताजी का नहीं था और न ही यह इंडियन नेशनल आर्मी का था। सरकार रख-रखाव के लिए उस मकान को अपने कब्जे में लेना चाहती है। बोस परिवार के 30 सदस्यों में ज्यादातर सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया है, ‘यह दो मंजिला मकान है जिसमें सिर्फ दो कमरे हैं। एक भूतल पर और एक प्रथम तल पर जानकीनाथ (नेताजी के पिता) के वंशजों का है। शेष इमारत दूर के रिश्तेदारों की है।’ इसमें कहा गया है कि यद्यपि नेताजी इस मकान में आए थे, लेकिन इस बात का कोई रिकार्ड नहीं है कि वह कभी रात में यहां ठहरे थे। इस मकान को उनके दादा ने दक्षिण 24 परगना जिले में 150 साल पहले बनाया था। बोस परिवार के प्रवक्ता चंद्र कुमार बोस ने कहा, ‘नेताजी का जन्म कटक में हुआ था और उन्होंने अपना जीवन कई स्थानों पर बिताया। उन्होंने कभी अपना मकान नहीं बनाया और अपने पिता या भाई के मकान पर ठहरे। एल्गिन रोड स्थित उनके पिता के मकान जहां उन्होंने अपने जीवन के कुछ साल गुजारे थे उसे पहले ही नेताजी भवन में तब्दील कर दिया गया है।’ नेताजी के भतीजे के पुत्र बोस ने कहा, ‘वह (ममता) किसी के घर जाकर यह नहीं कह सकतीं कि नेताजी इसके बरामदे में टहलते थे, इसलिए हम इसका अधिग्रहण करेंगे। इस मकान को जानकीनाथ बोस को समर्पित किया जाना चाहिए, जो नेताजी के पिता होने के अलावा एक नामी बैरिस्टर थे।’ वर्ष 1935 से एक पुरोहित मकान में रोजाना सुबह-शाम ‘नारायण सेवा’ (पूजा) करता है। यहीं पर परिवार दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन करता है। पत्र में कहा गया है, ‘नेताजी की मां प्रभावती बोस ने आदेश दिया था कि किसी भी परिस्थिति में यह बंद नहीं होना चाहए। गेट के पास स्थानीय लोगों के लिए एक डाकघर है लेकिन कई वर्षों से कोई किराया नहीं मिला है।’

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:23 AM
आग पीड़ितों की चीख पुकार से नींद से जागे क्षेत्रीय निवासी

कोलकाता। कोलकाता शहर के भीड़भाड़ वाले सूर्य सेन बाजार परिसर आग में फंसे लोगों की चीख पुकार ने क्षेत्र के लोगों को नींद से जगा दिया। इस आग में मजदूर और दुकानदार मारे गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें परिसर में सोये लोगों की चीख पुकार से आग के बारे में पता लगा। क्षेत्र के एक निवासी रंजीत हजारा ने कहा, ‘करीब तड़के पौने चार बजे जब मैं चीख पुकार सुनकर अपने घर के बाहर आया तो मैंने इमारत की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती देखी और उसमें रहने वाले लोग खिड़कियों से चिल्ला रहे थे।’ दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने कहा कि अग्निशमन की अपर्याप्त व्यवस्था और निकास रास्तों की कमी आग में 19 लोगोें की मौत के लिए जिम्मेदार है। इस आग में सुरेश अग्रवाल की सब्जियों की दुकान आग में जलकर राख हो गई। सुरेश ने कहा, ‘बाजार परिसर में उचित अग्निशमन व्यवस्था नहीं है। पूरे बाजार में मात्र एक प्रवेश और निकास मार्ग है।’ एक अन्य दुकानदार दीपक ने कहा कि बाजार परिसर की पूरी सीढी बाजारों के सामानों से पटी पड़ी थी। राज्य के दमकल सेवा के मंत्री जावेद खान ने कहा कि इस अग्निकांड में मारे गए अधिकतर लोग या तो मजदूर थे जो बाजार परिसर में काम करते थे अथवा दुकानदार थे जो रात के समय अपनी दुकानों में सोते थे। बाजार के उपाध्यक्ष सुशांत घोष ने कहा, ‘अग्निकांड में जो लोग मारे गए हैं उनमें अधिकतर श्रमिक थे लेकिन कुछ दुकानदार भी थे। केवल एक उचित निकास था। एक आपात निकास द्वार भी है लेकिन उसका 10-15 साल से प्रयोग नहीं किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में इन दुकानों में कार्य करने वाले अधिकतर श्रमिक प्रवासी श्रमिक थे जो रात के समय बाजार में ही सोते थे।’ खान के अनुसार भूतल और प्रथम तल पर स्थित करीब 200 दुकानें आग से प्रभावित हुईं। पांच मंजिला इमारत में अधिकतर दुकान और कार्यालय थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की जांच के आदेश दे दिया है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:23 AM
अमेरिका तक पहुंच सकते हैं हमारे परमाणु हथियार : उत्तर कोरिया

सोल। उत्तर कोरिया ने आगाह किया है कि अमेरिका की सरजमीं भी उसके परमाणु हथियारों की जद में है। आधिकारिक वेबसाइट ‘यूरीमिनजोकिरी’ पर पोस्ट एक लेख में कोरियाई राष्ट्रीय शांति समिति के सदस्य ने कहा कि उत्तर कोरिया अब रॉकेट और परमाणु हथियारों को लेकर पूरी तरह से स्वतंत्र राष्ट्र है। लेख में कहा गया है, ‘अमेरिका को इससे वाकिफ होना चाहिए कि उसका क्षेत्र भी अब हमारे रॉकेट और परमाणु हथियारों के जद में हैं।’ उत्तर कोरिया ने बीते साल अक्तूबर में इसी तरह का दावा किया था।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:31 AM
बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए एक अभिनव योजना

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की दृष्टि से राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने एक अभिनव योजना के अन्तर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम सभा से सात सात बच्चों का चयन कर उन्हें पांच वर्षो तक प्रशिक्षित किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक सूत्रों ने जिले के गंगापार के धुर ग्रामीण क्षेत्र के राजेपुर गांव में चार करोड 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आवासीय माडल स्कूल की परियोजना को इसी संदर्भ का अंग बताया है। सूत्रों ने बताया कि यह योजना फर्रुखाबाद सहित प्रदेश के 37 जिलों में लागू की जा रही है। ग्राम स्तर की प्रतिभाओं को आगे लाने के क्रम में यह पहला प्रयास है और इस कार्यक्रम के अनुसार कक्षा छह से 12 तक के एक एक बच्चे को चुना जाएगा।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:32 AM
वैश्विक शक्तिओं और ईरान के बीच मुश्किल परमाणु वार्ता समाप्त

अलमाटी। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पिछले एक दशक से चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए कजाखस्तान में ईरान और वैश्विक शक्तिओं के बीच चल रही दो दिवसीय वार्ता और समाप्त हो गई लेकिन इस दिशा में कोई सफलता मिलने के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं । अलमाटी के एक होटल में कल हुई वार्ता के अंत में जब दोनों पक्षों ने इसे और एक दिन जारी रखने का निर्णय लिया था तो सभी को इस दिशा में कुछ सफलता मिलने की उम्मीद बंधी थी । वैश्विक शक्तिओं अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर पहले दिन की वार्ता को ‘उपयोगी’ बताया । दूसरे दिन की वार्ता वैश्विक शक्तिओं का प्रतिनिधित्व कर रही यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एस्टन और ईरान के मुख्य वार्ताकार सईद जलीली के साथ शुरू हुई । पहले दिन बंद कमरे में सभी देशों के प्रतिनिधियों और ईरान के वार्ताकार के बीच विस्तृत बातचीज शुरू हुई जो करीब तीन घंटे तक चली जबकि दूसरे दिन इनकी वार्ता महज एक घंटे में समाप्त हो गई ।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:53 AM
हमसे दूरी कम करने के लिए मुसलमानों और अयोध्या पर भाजपा सोच बदले : मुलायम

नई दिल्ली। सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने आज भाजपा के नवनिर्वावित अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुसलमानों और मंदिर मस्जिद के प्रति पार्टी की सोच एवं विचारधारा बदलने के लिए पहल करने का सुझाव देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तब दोनों दलों के बीच दूरी कम हो जायेगी। राजनाथ सिंह ने इसके जवाब में कहा कि हमारे और आपके बीच दूरी कहां है ... अगली बार आप निश्चित तौर पर हमारे साथ होंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान मुलायम ने कहा, ‘हम राजनाथ सिंह को उनके भाषण के लिए बधाई देते हैं, क्योंकि उन्होंने इसमें समाजवादी विचारधारा का उल्लेख किया है। अब आप पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष हैं, तब इन नीतियों को भी लागू करें और अपनी विचारधारा को बदलें।’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘आप मुसलमानों के प्रति अपने विचार को बदलें, तब हमारे और आपके बीच दूरी कम हो जायेगी। अगर आपकी विचारधारा ठीक होती तो हमें इन्हें (कांग्रेस) क्यों समर्थन देना पड़ता। मंदिर मस्जिद के बारे में हमारी भाजपा से काफी दूरी है। इस मामले में देश को एकजुट रखने के लिए उस समय हमारी सरकार को (अयोध्या में) गोली चलाने का आदेश देना पड़ा। क्या हमें यह अच्छा लगा? बिल्कुल नहीं।’ मुलायम ने कहा कि देशभक्ति, सीमा सुरक्षा और भाषा के मामले में उनकी पार्टी और भाजपा की एक नीति है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:54 AM
लश्कर ए तैयबा सक्रिय है लेकिन सुरक्षा की नजर में : बांग्लादेश

ढाका। बांग्लादेश ने आज कहा कि पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा देश में सक्रिय है, लेकिन कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उनके नेटवर्क का पता लगा लिया है और उन्हें ‘सुरक्षा निगरानी’ में रखा है। राजरबाग पुलिस लाइंस में पुलिस जासूसी स्कूल के एक समारोह में भाग लेने के बाद गृह मंत्री मुहिउद्दीन खान आलमगीर ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम लश्कर ए तैयबा के लिए काम करने वालों को ... लोगों के सहयोग से, सुरक्षा निगरानी में ले आए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह सरकार की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है कि इन्हें जड़ से उखाड़ फेंके।’ मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब बांग्लादेश में पिछले एक महीने के दौरान 1971 के युद्ध अपराधों से जुड़े मुकदमे को लेकर भारी हिंसा हुई। इसमें कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी के प्रमुख सदस्यों को यातना देने और पाकिस्तानी सेना का साथ देने का दोषी ठहराया गया। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पहले कहा था कि लश्कर ए तैयबा और कई अन्य धुर दक्षिण पंथी उग्रवादी संगठन बांग्लादेश में सक्रिय थे और वह बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल वर्ष 2006 तक भारत में पारगमन के लिए वर्षों से करते रहे हैं, लेकिन धीरे धीरे सुरक्षा की घेरा मजबूत होने पर उनकी ताकत कम होने लगी। इससे पहले मीडिया खबरों में कहा गया था कि उग्रवादी संगठन 1991 से 1998 और उसके बाद 2001 और 2006 के बीच बेरोकटोक अपना काम करते रहे। उस समय पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी सत्ता में थी और कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी सरकार का महत्वपूर्ण घटक दल था।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:55 AM
दो महीने के अंदर पेश करेंगे राजनीतिक विकल्प : रामदेव

चंडीगढ़। योगगुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि परिवर्तन लाने के लिये दो महीने के अंदर देश की जनता के समक्ष एक राजनीतिक विकल्प पेश किया जायेगा जो आम आदमी के हितों के लिये काम करेगा । रामदेव ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘हम राजनीति के अंदर परिवर्तन लायेंगे और लोगों के लिये दो महीने के अंदर विकल्प पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से संसद में एक राजनीतिक शक्ति (के बारे में) वादा करता हूं ... हमें सामाजिक और आर्थिक अन्याय को खत्म करने के लिये और देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिये कम से कम 300 सांसदों की जरूरत है।’ बाबा रामदेव ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सोलन में पतजंलि योगपीठ की जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश का स्वागत किया और कहा कि सभी प्रासंगिक रिकार्ड अदालत में पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘यह जनता की जमीन है ... विश्वभर में ऐसे लाखों लोग हैं जो मेरे ट्रस्ट को जमीन देने के इच्छुक हैं।’

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:55 AM
अंबानी को भेजे गए धमकी भरे पत्र के मामले में पुलिस ने जांच शुरु की

मुंबई। रिलायंस इंडिया के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के दफ्तर में इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर से भेजे गये धमकी भरे पत्र के सिलसिले मेंं पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। अंबानी के दफ्तर में कथित रूप से आतंकी संगठन द्वारा पत्र भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि यदि अंबानी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे या गुजरात में निवेश करेंगे तो उन्हें नुकसान पहुंचाया जायेगा। एक अज्ञात व्यक्ति ने अंबानी के निजी सहयोगी को 24 फरवरी को यह पत्र दिया जिसमें अंबानी के 27 मंजिला आवास ‘एंटिला’ को भी उड़ाने की धमकी दी गयी थी। हाथ से लिखे गये इस पत्र में यह भी कहा गया कि संगठन चाहता है कि इंडियन मुजाहिद्दीन के कार्यकर्ता दानिश को भी रिहा किया जाये और यदि ऐसा नहीं होता है तो अंबानी को नुकसान पहुंचाया जायेगा। रिलायंस इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह से मुलाकात की और इस प्रकरण के बारे में जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 12:56 AM
दोषी की अदालत में याचिका, वजन कम करने की सर्जरी कराने की अनुमति मांगी

मुंबई। पुणे की यरवदा जेल में बलात्कार के जुर्म में सजा काट रहे एक दोषी ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके वजन कम करने की ‘बारिएट्रिक सर्जरी’ के लिए अस्थायी जमानत मांगी है। दोषी का कहना है कि वह काफी मोटा है और उसका वजन जरूरत से ज्यादा है। न्यायमूर्ति नरेश पाटिल और न्यायमूर्ति एआर जोशी ने इस याचिका पर कल सुनवाई करते हुए जेल अधीक्षक से दोषी आत्माराम डेंगले की जांच कराने और दो हफ्ते में अदालत में उसकी मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। डेंगले ने उच्च न्यायालय को एक पत्र लिखा था। न्यायालय ने इस पत्र को याचिका में बदल दिया। दोषी ने अपने पत्र में लिखा कि उसे वजन कम करने की सर्जरी कराने की सलाह दी गई है क्योंकि उसका वजन 145 किलोग्राम है जो जरूरत से बहुत ज्यादा माना जाता है। डेंगले ने कहा कि वह डायबिटीज, रक्तचाप और अस्थमा जैसी समस्याओं से पीड़ित है। उसने कहा कि वह मोटा होने के कारण दैनिक कार्य करने में भी सक्षम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उसके शरीर में वजन बढने की प्रवृत्ति है और इसलिए तत्काल सर्जरी की जरूरत है। जेल के डाक्टरों ने उससे कहा है कि सरकारी अस्पतालों में इस तरह की सर्जरी संभव नहीं है और उसे इसके लिए निजी अस्पताल जाना पड़ेगा। डेंगले ने अदालत से उसे तीन महीनों के लिए अस्थायी जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:03 AM
आग ने लोगों का सहारा छीना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25224&stc=1&d=1361998952

कोलकाता। राजू, रूबीना और सोनू एक दूसरे को नहीं जानते हैं लेकिन यहां 19 जिंदगियां लील लेने वाले सूर्यासेन मार्केट अग्निकांड ने तीनों को इस बात को लेकर साथ ला दिया है कि इस भयंकर आग ने उनका सहारा छीन लिया। पंद्रह साल का राजू इस पांच मंजिली भवन के गेट पर खड़ा फूट फूट कर रो रहा है। उसके पिता रजनीश एक प्रवासी मजदूर थे। उसने रोते हुए कहा, ‘कृपया, मेरे पिताजी को वापस ला दीजिए। मैं नहीं जानता कि वह कहां हैं।’ तीस वर्षीय रूबीना ने कहा कि उसके पति दिहाड़ी मजदूर इस्माइल और उसके परिवार को अगले महीने शादी के लिए घर जाना था जिसके लिए उन लोगों बचत कर रखी थी। उसने सिसकते हुए कहा, ‘हम अगले महीने अपनी ननद की शादी के लिए अपने गांव जाने वाले थे। हमें नहीं मालूम कि अब क्या होगा।’ दस साल का सोनू अपने चाचा के साथ अपने पिता और दादा को ढूढ रहा है जिनकी इस मार्केट में ग्रोसरी की दुकान थी। उसने गिड़गिड़ाते हुए कहा, ‘मैं अपने पिता रतन लाल और दादा को ढूंढ रहा हूं। दोनों कल रात दुकान में रह गए थे। कृपया उन्हें ढूढने में मेरी मदद कीजिए।’ अग्निशमन मंत्री जावेद खान के अनुसार ज्यादातर शव इतने जल चुके हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग मरे हैं, वे बाजार में काम करने वाले मजदूर थे या दुकानदार थे जो रात में अपनी दुकान में सो गए। इस पांच मंजिली इमारत में तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर भयंकर आग लग जाने से भूतल पर करीब 200 दुकानें नष्ट हो गयीं। दुकानदार फूट फूटकर रो रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी दुकानें मलबे में तब्दील हो गयी। एक दुकानदार आलोक रे ने कहा, ‘मैंने कुछ दिन पहले कच्चा माल खरीदने में पांच लाख रूपए लगाए थे। वह पूरी तरह जल गया। मैं नहीं जानता कि अब मैं क्या करूंगा।’ एक अन्य दुकानदार बप्पा मजूमदार ने कहा कि उनकी दुकान जल जाने के बाद अब उन्हें नहीं मालूम कि वह कैसे अपना परिवार चलाएंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस अग्निकांड में जान गंवा चुके लोगों के परिवारों के लिए दो दो लाख तथा घायलों के लिए 50 हजार की घोषणा की है लेकिन स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्यों अग्निशामक उपाय नहीं किए गए। एक स्थानीय व्यक्ति रजत ने कहा, ‘इन सालों में सरकार क्या करती रही। सरकार ने यह क्यों सुनिश्चित नहीं किया कि उचित अग्निशामन प्रणाली लगायी जाए।’ स्थानीय लोगों का कहना है कि दिसंबर, 2011 में एएमआरआइ में भयंकर आग के बाद प्रशासन से इस मार्केट में उचित सुरक्षा उपाय लागू करने की अपील की गयी थी लेकिन उसके कानों पर जूं नहीं रेगा। एएमआरआई अग्निकांड में 94 लोगों की जान चली गयी थी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:13 AM
वास्को बलात्कार मामला
आरोपियों में से एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका का रिश्तेदार: वकील

पणजी। वास्को में स्कूली लड़की से बलात्कार के मामले में आज नया मोड़ आया जब पीड़िता के वकील ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका का एक रिश्तेदार अपराध में शामिल था। अधिवक्ता आयर्स रोड्रिग्स ने अदालत में आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए लीपा-पोती करने का प्रयास कर रही है। एक आरोपी प्रधानाध्यापिका का रिश्तेदार है और लापरवाही के लिए उसे पहले गिरफ्तार किया गया था। वकील ने कहा कि पीड़िता ने तस्वीर से आरोपी की पहचान की है। पीड़िता के पिता ने गोवा चिल्ड्रंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर स्कूल के उस कर्मचारी की गिरफ्तारी की मांग की है, जिसने कथित तौर पर सबूत को नष्ट करने का प्रयास किया था। रोड्रिग्स ने अदालत को एक सीडी सौंपी जिसमें पीड़िता के साथ बातचीत रिकॉर्ड है। उसमें वह उस दिन के घटनाक्रमों को बता रही है जिस दिन उससे बलात्कार हुआ था। वकील ने मांग की कि उस आरोपी के साथ उसके दो साथियों से पूछताछ की जाए और पहचान के लिए उसे पीड़िता के समक्ष पेश किया जाए। वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका शारलेट फुरटैडो, क्लास टीचर दीक्षा कवाथंकर और हेड क्लर्क ब्रैजिन गौडिन्हो के खिलाफ बाल यौन उत्पीपड़न निरोधक अधिनियम 2012 की धारा 16 के तहत अपराध को उकसाने और पीड़िता के लिए सुरक्षित वातावरण नहीं सुनिश्चित करने को लेकर मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लड़की से बलात्कार किए जाने के बाद अहम सबूतों को मिटाने के लिए सीआरपीसी की धारा 201 के तहत भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए। न्यायाधीश अनुजा प्रभुदेसाई ने सुनवाई पूरी कर ली और चार मार्च को अपना फैसला सुनाएंगी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:23 AM
दंपती को शताब्दी ट्रेन से फेंका, महिला की मौत

मुजफ्फर नगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नजदीक कथित तौर पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों द्वारा आज चलती शताब्दी एक्सप्रेस से दंपती को फेंक दिए जाने की घटना में महिला की मौत हो गई । यहां राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार संतोष और उनके पति राजेश्वर दत्त त्यागी ने सामान्य श्रेणी का टिकट खरीदा था, लेकिन गलती से वे दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में चढ गए । राजेश्वर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार ड्यूटी पर तैनात कथित दो आरपीएफ कर्मियों ने जबर्दस्त बहस के बाद उन्हें ट्रेन के स्टेशन से रवाना होते ही ट्रेन से बाहर फेंक दिया । संतोष पटरी पर गिर गई और वह शताब्दी एक्सप्रेस से कट गई, जबकि राजेश्वर को कोई चोट नहीं आई । राजेश्वर के अनुसार वह और उनकी पत्नी एक अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने सहारनुपर जिले के देवबंद जा रहे थे, लेकिन वे गलती से शताब्दी एक्सप्रेस में चढ गए । जीआरपी के अनुसार शिकायत के आधार पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक रामचंद्र तथा कांस्टेबल सुभाष के खिलाफ भादंसं की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है ।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:23 AM
अशरफ ने विपक्षी दलों से कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम सुझाने को कहा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने आज मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन से कहा कि वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के लिए दो योग्य व्यक्ति के नाम सुझाएं । पाकिस्तान पीपुप्ल पार्टी (पीपीपी) का कार्यकाल 17 मार्च को समाप्त हो रहा है । जिसके बाद अगले दो महीने में होने वाले चुनाव के दौरान देश में कार्यकारी सरकार बनायी जाएगी । संविधान के अनुसार, सरकार और मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन आपसी सहमति से एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे । प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता चौधरी निसार खान को पत्र लिखकर कार्यवाह प्रधानमंत्री के पद के लिए दो लोगों का नाम सुझाने का कहा है । प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने अपने पत्र में लिखा है, ‘नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपनी समझ से पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखने वाले दो हस्तियों के नाम सुझाएं ।’

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:23 AM
शादी का झूठा वादा कर लड़की से बलात्कार करने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के एक कनिष्ठ अभियंता को एक 22 वर्ष की लड़की से शादी का झूठा वादा करके उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना जामिया नगर की है। पुलिस ने पीड़ित के हवाले से बताया, ‘‘लड़की अपने परिवार के साथ रहती थी। आरोपी अकसर उसके घर आता था और दोनो में दोस्ती हो गई। लड़के ने लड़की से शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।’’ बाद में लड़के ने लड़की से बेरूखी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद लड़की ने पुलिस को मामले की सूचना दी। चिकित्सा जांच में बलात्कार की पुष्टि होने पर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:24 AM
हम पूरे साहस एवं संकल्प के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेंगे: शीला दीक्षित

नई दिल्ली। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज संकेत दिया कि जब अगले महीने 2013-14 का बजट पेश किया जाएगा तो सामाजिक क्षेत्र एवं बुनियादी ढांचा विकास पर विशेष बल दिया जाएगा। कांग्रेस में सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्रियों में एक के रूप में उभरी शीला दीक्षित ने विधानसभा चुनाव में चौथी बार जीत का भरोसा जताया। जब उनसे चुनाव की उनकी तैयारी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘जब हम (चुनावी) समर में उतरेंगे तो हम पूरे साहस एवं (जीतने के) संकल्प के साथ उतरेंगे। हम यथासंभव कोशिश करेंगे। लोगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जे पी अग्रवाल के साथ टकराव में चल रहे दीक्षित ने कहा कि इन दिनों पार्टी इकाई बहुत सक्रिय नहीं रही है लेकिन आने वाले समय में वह एकजुट हो जाएगी। वर्ष 2012 के लिए अपनी सरकार की ‘कामकाज रिपोर्ट’ जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि उसे अभी सक्रिय बना दिया जाता है तो चुनाव के दौरान वह अपनी धार खो देगी। आने वाले समय में वह एकजुट हो जाएगी।’ जब उनसे बजट में उनकी प्राथमिकता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसका ब्यौरा देने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि उनकी सरकार सामाजिक क्षेत्र, बुनियादी ढांचा विकास, शिक्षा एवं परिवहन क्षेत्र पर बल देती रहेगी। उससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्रालय से होने वाली लाख परेशानियों के बाद भी तत्परतापूर्वक काम करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय गृहमंत्रालय से हमें ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैं जानती हूं कि आप दबाव में काम कर रेह हैं। लेकिन उसके बाद भी आप अच्छा काम कर रहे हैं।’ पिछले साल शीला दीक्षित ने उनसे परामर्श किए बगैर ही उनके प्रशासन के 25 अधिकारियों का तबादला करने के एकतरफा फैसला को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय की आलोचना की थी। उन्होंने यह मुद्दा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने भी उठाया था।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:24 AM
ममता बनर्जी ने आगजनी पर रिपोर्ट मांगी, पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शहर के एक बाजार में आग लगने की घटना को लेकर पुलिस, अग्निशमन विभाग और नगर निगम से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। उन्होंने साथ ही मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। बनर्जी ने मध्य कोलकाता के सियालदह इलाके के उस बाजार का दौरा किया जहां वह गोदाम एवं कार्यालय परिसर स्थित है जहां लगी आग में 18 लोग मारे गए एवं कई अन्य घायल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस, अग्नि शमन विभाग और कोलकाता नगर निगम से तीन दिनों के भीतर एक संयुक्त रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। बनर्जी ने रात को बाजार में सोने वाले लोगों से अधिक चौकस रहने और ज्वलनशील पदार्थों के पास आग नहीं जलाने जैसे एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘उन्हें ज्यादा चौकस रहना चाहिए। बदमाश लोग भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।’ बनर्जी ने कहा, ‘आग लगने के कारण का पता करने के लिए सभी चीजों की जांच की जाएगी।’ इसके बाद ममता मेडिकल कॉलेज मुर्दाघर के लिए निकल गयी जहां आगजनी में मारे गए लोगों के शव रखे गए हैं।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:25 AM
छेडछाड का विरोध करने पर किशोरी को नहर मे ढकेला

सतना। मध्य प्रदेश के सतना मे छेडछाड का विरोध करने पर एक किशोरी को नहर मे ढकेल दिया गया लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगो ने पीडिता को बचा लिया ओर अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार 25 फरवरी को सतना जिले की कोटर चौकी क्षेत्र के ग्राम अबेर मे पुरवा नहर पर कपडे धोने गई 16 वर्षीय गीतांजली सोंधिया ने एक युवक द्वारा छेडछाड करने पर विरोध किया तो आरोपी रंजीत ने उसे धक्का देकर नहर मे गिरा दिया और वहां से भाग गया। बाद मे वहां मौजूद कुछ लोगो ने पीडिता को नहर से बाहर निकाला और गंभीरवस्था मे अस्पताल मे दाखिल कराया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:25 AM
बिना प्राथमिकी के हेलिकॉप्टर घोटाले पर जेपीसी जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले की जेपीसी जांच बमुश्किल ही प्रभावकारी होगी क्योंकि इसमें विभिन्न दलों का प्रतिनिधित्व नहीं होगा और बिना प्राथमिकी के यह कदम लोगों को ‘बेवकूफ’ बनाना होगा। भाजपा ने यह भी कहा कि बिना प्राथमिकी दर्ज किए जेपीसी गठित करना निरर्थक और जनता को मूर्ख बनाना होगा और इससे जांच में विलंब होगा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा, ‘यह बमुश्किल जेपीसी होगा। यह सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्य समिति) होगा।’ भाजपा, जदयू, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा और अगप ने जेपीसी का बहिष्कार किया और संसद से उस वक्त बहिर्गमन किया जब राज्यसभा में ध्वनि मत से इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘स्थिति की तुलना 2 जी घोटाले पर जेपीसी से करना कांग्रेस की तरफ से गलती होगी। यहां स्थिति बिल्कुल अलग है जब कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और अदालत की कोई निगरानी नहीं है। बिना प्राथमिकी के जेपीसी के बारे में बात करना बिल्कुल बेईमानी है। बिना प्राथमिकी और बिना अदालत की निगरानी के जेपीसी धोखा है।’ उन्होंने कहा कि जब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है और अदालत जांच की निगरानी नहीं करती है तब तक जेपीसी गठित करना जनता को मूर्ख बनाने जैसा और जांच में विलंब का प्रयास है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:26 AM
दिग्विजय सिंह को शोक

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी आशा सिंह का आज यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई वर्ष से कैंसर से पीड़ित थीं। वह 58 वर्ष की थीं। उन्होंने वसंत कुंज के एक अस्पताल में शाम सात बजे अंतिम सांस ली, जहां उन्हें कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि आशा को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनका कैंसर का रोग काफी बढ चुका था। एक वरिष्ठ डाक्टर ने बताया कि उन्होंने शाम सात बजे अंतिम सांस ली और उस समय दिग्विजय सिंह सहित उनका पूरा परिवार उनके पास था। कुछ महीने पहले अमेरिका के एक अस्पताल में भी उनका कैंसर का उपचार हुआ था। उनके परिवार में चार लड़कियां और एक पुत्र हैं।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:26 AM
भारत पाक स्नूकर सीरीज सात से दस मार्च को कराची में

लाहौर। पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय स्नूकर एवं बिलियर्ड्स महासंघ को कराची में सात से दस मार्च के बीच भारत के खिलाफ द्विपक्षीय स्नूकर श्रृंखला आयोजित करने के लिये मंजूरी दे दी है। पीबीएसए के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने पीटीआई से कहा, ‘यह खेलों और स्नूकर के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस द्विपक्षीय श्रृंखला का मतलब है कि अप्रैल में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में भारत भी भाग लेगा।’ उन्होंने कहा कि लगभग सात साल बाद कोई भारतीय टीम द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिये पाकिस्तान दौरे पर आएगी। शेख ने कहा, ‘आखिरी बार भारतीय टीम 2005 में आयी थी और उसने द्विपक्षीय स्नूकर श्रृंखला खेली थी लेकिन इसके बाद हम मंजूरी हासिल नहीं कर पाये थे।’

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:27 AM
चक हैगल ने अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के तौर पर शपथ ली

वाशिंगटन। भारत पर अफगानिस्तान के माध्यम से पाकिस्तान में आतंकवाद को बढावा देने का आरोप लगाने के बाद उत्पन्न विवादों के बीच रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर चक हैगल ने आज अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के तौर पर पद की शपथ ली । वियतनाम युद्ध के अनुभवी 66 वर्षीय हैगल की रक्षा मंत्री के तौर पर नियुक्ति को सीनेट ने लंबी बहस के बाद कल मंजूरी दे दी। सीनेटर्स ने 58-41 से हैगल को रक्षा मंत्री बनाने की मंजूरी दी । इसके साथ राष्ट्रपति ओबामा के पहली पसंद रहे हैगल लिओन पेनेटा का स्थान लेंगे । प्रशासन एवं प्रबंधन निदेशक माइकल एल. रोडस ने एक साधारण समारोह में हैगल को पद की शपथ दिलाई । समारोह में हैगल के परिजन और विभाग के कर्मचारी मौजूद थे । हैगल के नाम को मंजूरी मिलने से ओबामा प्रशासन को काफी राहत मिली है । हैगल का नामांकन लंबे समय से लटका हुआ था और डेमोक्रेटिक पार्टी तथा व्हाइट हाउस को सभी को इनके नाम पर सहमत करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी । ऐसा माना जा रहा है कि हैगल के पिछले बयानों और मतदान पर नाराजगी के बावजूद कई रिपब्लिकन सीनेटर्स ने उनके पक्ष में मतदान किया । रिपब्लिकन पार्टी का आरोप था कि हैगल इस्राइल के मामले में कुछ ज्यादा ही कटु हैं, जबकि ईरान के साथ उनका रूख समझौता करने वाला है । रिपब्लिकन नाटो पर हैगल के विचारों से भी काफी नाराज है । हैगल ने अपने भाषण में अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना की उपयोगिता और औचित्य पर सवाल खड़े किए थे । हैगल के नाम को मंजूरी मिलने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हैगल ऐसे रक्षा मंत्री हैं जिसकी अमेरिका को जरूरत है । उन्होंने कहा, ‘द्विदलीय मंजूरी के बाद चक हैगल हमारे नए रक्षा मंत्री हैं, हमें ऐसा मंत्री मिला है जिसकी देश को जरूरत है और एक ऐसा नेता जैसा हमारी सेना को चाहिए ।’ बयान में ओबामा ने कहा कि वह अफगानिस्तान में युद्ध को समाप्त करने, सैनिकों को वापस लाने, समय-समय पर पैदा होने वाले खतरों से निपटने और सेना को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना बनाए रखने के मामले में हैगल के फैसलों पर विश्वास करते हैं । हैगल को रक्षा मंत्री बनाए जाने की मंजूरी मिलने से एक दिन पहले ही भारत के संबंध में उनके एक विवादित बयान का वीडियो इंटरनेट पर आया था । अफगानिस्तान में भारत की भूमिका के संबंध में ओबामा प्रशासन के विचार के विपरीत हैगल ने अपने इस भाषण में आरोप लगाया था कि भारत वर्षों से पाकिस्तान के लिए समस्याएं खड़ी करने के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल कर रहा है । ओक्लाहोमा कैमरून यूनिवर्सिटी में वर्ष 2011 में दिए गए इस भाषण का (जो कभी बाहर नहीं आया) वीडियो ‘वाशिंगटन फ्री बेकन्स’ ने अपलोड किया है । भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि ऐसी टिप्पणियां अफगानिस्तान के कल्याण के लिए उसकी प्रतिबद्धता की ‘सच्चाई के विपरीत’ हैं । हैगल ने उस भाषण में कहा, ‘कुछ वक्त से भारत ने अफगानिस्तान को हमेशा युद्ध के दूसरे मोर्चे (पाकिस्तान के साथ युद्ध का दूसरा मोर्चा) के रूप में इस्तेमाल किया है और भारत वर्षों से पाकिस्तान की सीमा (अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा) पर उत्पन्न समस्याओं का वित्त पोषण कर रहा है ।’ टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां भारतीय दूतावास ने कहा, ‘लंबे समय से भारत के मित्र और भारत-अमेरिका के निकट संबंधों की सिफारिश करने वाले सीनेटर हैगल की यह टिप्पणियां अफगानिस्तान के लोगों के कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सच्चाई के बिल्कुल विपरीत हैं ।’ भारतीय दूतावास ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्थाई और समृद्ध अफगानिस्तान के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दृढ है और यह अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था के विकास तथा ढाचागत सुविधाओं के विकास में हमारी मदद से साफ झलकता है । दूतावास ने कहा, ‘आतंकवाद और हमारे पड़ोस में उसके सुरक्षित पनाहगाहों पर हमारा विरोध दृढ और अचल है ।’

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:27 AM
भारत-आसियान साझेदारी के 20 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रही है आईएनएस सुदर्शनी

फुकेट। भारत-आसियान की साझेदारी के 20 वर्ष होने के अवसर पर छह महीने की यात्रा पर निकला भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण पोत आईएनएस सुदर्शनी आज फुकेट बंदरगाह पहुंचा । पोत अपनी यात्रा में भारत को क्षेत्र के अन्य देशों से जोड़ने वाले पुराने जलमार्गों पर यात्रा करेगा जो दोनों के पुराने संबंधों का प्रतीक है । थाईलैंड में भारत के राजदूत अनिल वाधवा ने बताया, ‘पोत की यात्रा का मार्ग आसियान पड़ोसियों के साथ भारत के ऐतिहासिक रिश्तों को दिखाने के लिए और आसियान-भारत के पुराने समुद्री और व्यापारिक रिश्तों का उत्सव मनाने के लिए तैयार किया गया है ।’ उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य भारत और आसियान देशों के लोगों के बीच संपर्क बढाना और दोनों के बीच नौसैनिक संबंधों को मजूबत करना है । आईएनएस सुदर्शनी की यात्रा 15 सितबंर 2012 को कोच्चि से शुरू हुई और वह 29 मार्च 2013 को वापस वहां पहुंचेगा । पोत ने पिछले पांच महीनों में आठ एशियाई देशों की यात्रा की है । इस पोत का निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने किया और इसे वर्ष 2011 में नौसेना में शामिल किया गया ।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:57 AM
आईएबीएफ संविधान को मंजूरी नहीं दी : एआईबीए

नई दिल्ली। आईएबीएफ के निलंबन की अवधि बढ़ाने की धमकी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने बुधवार को उसके इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने भारतीय महासंघ के संशोधित संविधान को मंजूरी दे दी है। एआईबीए अध्यक्ष चिंग कू वू ने भारत के आईओसी सदस्य रणधीर सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आईएबीएफ संविधान अभी तक भारत के एआईबीए के ईसी सदस्य कृष्ण नरसी को 11 फरवरी 2013 को भेजा गया है। इस पर काम अभी चल रहा है और इसे मंजूरी देने पर फैसला एआईबीए और भारत में सम्बंधित पक्षों के बीच बातचीत के बाद होगा। इससे पहले आईएबीएफ ने दावा किया था कि उसके संशोधित संविधान को एआईबीए की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि साफ शब्दों में कहें तो आईएबीएफ संविधान को अभी तक एआईबीए से मंजूरी नहीं मिली है। आईएबीएफ के महासचिव राजेश भंडारी ने दावा किया था कि एआईबीए ने संविधान को मंजूरी दे दी है। भंडारी ने कहा कि एआईबीए ने नरसी को भेजे पत्र में साफ तौर पर कहा है कि संविधान को मंजूरी दे दी गई है और यदि कोई शक है तो हम उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। मैं इस घटनाक्रम से हैरान हूं। इस बीच एआईबीए ने चेताया कि यदि आईएबीएफ मार्च में संविधान को अमल में लाने के लिए आमसभा की विशेष बैठक बुलाता है तो उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर वू ने लिखा कि अमान्य आईएबीएफ के महासचिव ने संविधान को मंजूरी देने के लिए दिल्ली के बाहर आमसभा की विशेष बैठक बुलाई है और सभी सम्बंधित पक्षों को न्यौता भी नहीं दिया गया।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:58 AM
वेस्टइंडीज ने किया क्लीन स्वीप
जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में पांच विकेट से हराया

सेट जार्ज (ग्रेनाडा)। वीरासैमी पेरमाल 40 रन पर तीन विकेट और डेरेन ब्रावो के नाबाद अर्द्धशतक (72) की बदौलत वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को तीसरे और अंतिम वनडे में पांच विकेट से मात देकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने मेहमान जिम्बाब्वे को शुरुआती वनडे में शानदार 156 रनों के भारी भरकम अंतर से धोया था जबकि रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में उसे सात विकेट से जीत हासिल हुई थी। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और अपने बल्लेबाजों के मिलेजुले प्रदर्शन की बदौलत 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 211 रन बनाए। हालांकि शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में अपराजय बढ़त हासिल कर चुकी कैरेबियाई टीम के लिए यह लक्ष्य मामूली था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 22 गेदें शेष रहते हुए 46.2 ओवरों में 215 का स्कोर बनाकर पांच विकेट से फाइनल मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर कीरन पावेल ने 52 गेंदों में बेहतरीन पारी खेलते हुए पांच चौकों की मदद से 42 रन जोड़े जबकि रामनरेश सरवन ने 19 रन का योगदान दिया। इसके बाद डेरेन ब्रावो ने मैच विजयी पारी खेलते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ा। डेरेन ब्रावो ने 103 गेंदों में पांच चौकों की मदद से अपनी पारी में नाबाद 72 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। डेरेन ब्रावो को उनकी इस पारी के लिए मैन आॅफद मैच के साथ-साथ सम्पूर्ण सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द सीरीज भी घोषित किया गया। कैरेबियाई बल्लेबाज नरसिंह देवनारायण ने 21, ड्वेन ब्रावो ने 25 और दिनेश रामदीन ने 24 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भी मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की ओर से मैच में सर्वाधिक तीन विकेट वीरासैमी पेरमाल ने झटके। पेरमाल ने 10 ओवरों में 40 रन देकर ब्रेडन टेलर (39), रेगिस चकाबवा (17) और मेल्कोन वाल्कर (15) के विकेट लिए। पेरमाल के अलावा टिनो बेस्ट ने 38 रन देकर वुसी सिबांडा (4।) एवं काइल जार्विस (7) के दो विकेट तथा ड्वेन ब्रावो ने 58 रन देकर दो विकेट लिए जबकि सुनील नारायण को 41 रन देकर ओपनर टिनो मावोयो (9) का विकेट हासिल हुआ। जिम्बाब्वे की ओर से चामू चिभाभा ने सर्वाधिक नाबाद 48 रन की पारी खेली। टीम की ओर से वेस्टइंडीज के सर्वाधिक दो विकेट टिनो मुतोम्बोजी ने 35 देकर झटके। टिनो ने पावेल और सरवन को आउट किया। इसके अलावा जार्विस ने 54 रन देकर और हैमिल्टन ने 38 रन देकर एक-एक विकेट अपने नाम किया। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच एंटीगा मे दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होंगे। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट बारबाडोस और डोमिनिका मे खेले जाएंगे।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 01:59 AM
सचिन ने सरकार को सौंपा विजन दस्तावेज

नई दिल्ली। जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने कि भारत में उच्च प्रदर्शन वाले खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने की खातिर सभी के लिए खेल विषय पर एक विजन दस्तावेज सितंबर 2012 खेल मंत्रालय को सौंपा है। खेल राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को राज्य सभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस विजन दस्तावेज में दिए गए ‘सभी के लिए खेल’ और ‘उच्च प्रदर्शन वाले खेलों’ में उत्कृष्टता हासिल करने सम्बंधी लक्ष्य और उद्देश्य राष्ट्रीय खेल नीति 2001 में दिए गए उद्देश्यों और लक्ष्यों के अनुरूप है। सिंह ने कहा कि सरकार ने इस दस्तावेज में दिए गए विभिन्न सुझावों को नोट कर लिया है और नई योजनाएं और कार्यक्रम बनाते समय उनका ध्यान रखा जाएगा।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:00 AM
द्रोणाचार्य अवार्डियों ने खेल और रेल मंत्री का किया शुक्रिया

नई दिल्ली। द्रोणाचार्य अवार्डियों ने राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में उन्हें मुफ्त रेलवे पास की सुविधा देने के लिए खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह और रेल मंत्री पवन बंसल का शुक्रिया अदा किया है। एसोसिएशन आॅफ द्रोणाचार्य अवार्डीज के महासचिव भूपेन्दर धवन ने खेल मंत्री और रेल मंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जब खेलों के अर्जुन अवार्डियों को उनके गुरुओं से पहले मुफ्त पास की मंजूरी दे दी गई थी तो उससे द्रोणाचार्य अवार्डियों के समुदाय में खासा रोष पैदा हो गया था, लेकिन मौजूदा कदम से यह रोष पूरी तरह समाप्त हो चुका है और तमाम द्रोणाचार्य अवार्डी दोनों मंत्रियों का शुक्रिया अदा करते हैं। रेल मंत्री पवन बंसल ने मंगलवार को संसद में रेल बजट पेश करते हुए कहा था कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी जो प्रथम और द्वितीय श्रेणी ए सी कोचों में मान्य होगी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:01 AM
रूसी पहलवान ने लौटाया ओलिंपिक स्वर्ण पदक

मास्को। कुश्ती को 2020 में होने वाले ओलिंपिक खेलों से बाहर किए जाने के खिलाफ दुनियाभर में हो रहे विरोध के बीच रूस के एक पहलवान ने अपना ओलिंपिक पदक वापस लौटा दिया है। सिडनी ओलिंपिक 2000 मे फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता रूस के साजिद मुर्तजालीव दूसरे रूसी पहलवान हैं, जिन्होंने वर्ष 2020 में कुश्ती को ओलिंपिक खेलों से हटाए जाने की अंतर्राष्टñीय ओलिंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड की सिफारिशों के विरोध में अपना पदक लौटा दिया है। स्थानीय रूसी मीडिया ने साजिद के हवाले से कहा कि उनके लिए यह एक कड़ा निर्णय था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए स्वर्ण पदक लौटाना आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगा कि वेलेंटीन योर्दानोव की ही तरह मुझे भी अपना पदक विरोध स्वरूप लौटाकर एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए। 1996 ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता, सात बार के विश्व विजेता वेलेंटीन ने गत सप्ताह आईओसी को अपना पदक वापस लौटा दिया था। साजिद ने कहा कि उन्होंने आईसीसी प्रमुख जैक्स रोगे को कुश्ती को ओलिंपिक खेलों से हटाए जाने के खिलाफ अपना विरोध पत्र भी भेजा है। भारत में भी कुश्ती को ओलिंपिक से हटाए जाने का कड़ा विरोध किया जा रहा है। लंदन ओलिंपिक में रजत पदक विजेता सुशील कुमार और कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त भी इस निर्णय पर कड़ा विरोध जता चुके हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1896 में आधुनिक ओलिंपिक खेलों के पहले संस्करण से ही कुश्ती इसका हिस्सा बनी हुई है। कुश्ती को 2020 ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बारे में मई में आईओसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक होगी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:02 AM
कुश्ती को ओलिंपिक से बाहर करना अनुचित : विजय

नई दिल्ली। लंदन ओलिंपिक खेलों के रजत पदकधारी निशानेबाज विजय कुमार को लगता है कि कुश्ती को ओलिंपिक से बाहर करना अनुचित है और उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत सरकार इस खेल को 2020 ओलिंपिक से पूरी तरह बाहर किए जाने से बचाने के लिए सबकुछ करेगी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:03 AM
खेल मंत्री ने कुश्ती के लिए आईओसी को पत्र लिखा

नई दिल्ली। खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वह 2020 के ओलिंपिक खेलों से कुश्ती खेल को हटाने के अपने फैसले पर फिर से विचार करे। अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष जाक रोगे को लिखे इस पत्र में कुश्ती को हटाने के उनके फैसले की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध किया गया है। खेल मंत्री ने पत्र में लिखा के कुश्ती खेल भारत और अन्य देशों में काफी लोकप्रिय है और भारत के पहलवानों ने हाल ही में ओलिंपिक खेलों में पदक जीते हैं। खेल सचिव प्रदीप कुमार ने भी पिछले सप्ताह इसी तरह का एक पत्र अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति में भारत के एकमात्र सदस्य रणधीर सिंह को लिख कर अनुरोध किया था कि वह इस मुददे को आईओसी के समक्ष रखे। उन्होंने रणधीर से कुश्ती खेल को फिर से ओलिंपिक खेलों में शामिल करने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया था।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:03 AM
भारत के खिलाफ दो स्पिनर नहीं उतारना गलती : मिकी आर्थर

चेन्नई। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया को मिली शिकस्त से निराश कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि चेन्नई में दो स्पिनरों को नहीं उतारना टीम की सबसे बड़ी गलती थी। भारत के हाथों मंगलवार को चेन्नई में मिली शिकस्त के बाद आस्ट्रेलियाई टीम में इस समय हार को लेकर मंथन तेज हो गया है। ऐसे में दूसरे स्पिनर के रूप मे जेवियर डोहर्टी को नहीं उतारने का सवाल हर कोई कर रहा है। इसके अलावा चेन्नई टेस्ट में कुल छह विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जेम्स पैटिंसन पर दबाव घटाना भी टीम के सामने बड़ा सवाल है। टीम के कोच आर्थर ने कहा कि भारतीय स्पिनरों का जवाब देना बेहद कठिन है। इस समय स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को भारतीय परिस्थितियों में खेलाने को लेकर दुविधा बनी हुई है। पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज पैटिंसन का प्रदर्शन शानदार था, जबकि स्पिनर का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा, लेकिन इन पिचों पर कम से कम दो स्पिनरों को उतारा जाना बेहद जरूरी है। इसलिए फिलहाल दुविधा की स्थिति बनी हुई है। आर्थर ने हैदराबाद में दो मार्च से शुरूहोने जा रहे दूसरे टेस्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हैदराबाद की पिच को देखने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लेना संभव होगा। हमारे तेज गेंदबाज बढ़िया है, लेकिन यहां कम से कम दो स्पिनरों को उतारना अच्छा रहेगा।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:05 AM
धोनी का छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना भारत के लिए अच्छा : द्रविड़

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने बुधवार को सुझाव दिया कि महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट मैचों में लगातार छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि इससे संभवत: विदेशी शृंखलाओं में टीम के परिदृश्य में बदलाव हो सकता है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुए पहले टेस्ट में धोनी ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में मैच का रूख बदलने वाली 224 रन की पारी खेली थी। धोनी दो साल बाद छठे नंबर पर खेल रहे थे और पिछली बार भारतीय कप्तान बल्लेबाजी क्रम में इस स्थान पर फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में खेले थे। वह अभी तक अपनी 116 टेस्ट पारियों में छठे नंबर पर केवल 17 बार ही खेले हैं, इसमें से ज्यादातर उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की है। द्रविड़ ने कहा कि धोनी का बल्लेबाजी क्रम में थोड़े ऊपर बल्लेबाजी करने का फैसला सही है और उन्हें इसी पर अडिग रहना चाहिए। वह बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आ गया है, जिससे उसे ऐसी पारियां खेलने का मौका मिला, क्योंकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में यह मुश्किल होता है। भारत की ओर से देखो तो वे विदेशों में भी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और अगर वह विदेशी सरजमीं पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो इससे भारतीय टीम एक अलग टीम बन जाएगी। इससे भारतीय टीम का परिदृश्य बदल जाएगा और टीम का संतुलन अगल होगा। अगर वह विदेशों में खेलेगा तो हर बार कोई भी उससे 200 रन की उम्मीद नहीं करेगा, लेकिन विदेशों में स्थिरता के स्तर से भारतीय टीम के परिदृश्य में बदलाव आएगा। भारत को विदेशों में अगली शृंखला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है और द्रविड़ भारतीय कप्तान धोनी को वहां पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। इस 40 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि मैं उसे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं और विदेशों में भी इसी पर खेले। इससे आपको आल राउंडर जैसे रवीन्द्र जडेजा को सातवें नंबर पर खिलाने और तीन तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:05 AM
नडाल मेक्सिको ओपन के दूसरे दौर में

मेक्सिको सिटी। पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने मंगलवार को अर्जेंटीना के डिएगो स्क्वार्शमैन को 6-2,6-2 से हराकर मेक्सिको ओपन के दूसरे राउंड में जगह बना ली। घुटने की चोट के कारण सात महीने बाद कोर्ट में वापसी कर रहे सात बार के फे्रंच ओपन चैम्पियन ने करीब एक घंटे तक चले इस मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। मेक्सिको के क्ले कोर्ट टूर्नामेट में दूसरी सीड नडाल को इस महीने चिली में वीटीआर ओपन के फाइनल में अर्जेंटीना के होरासियो जेबालियोस से हार का सामना करना पड़ा था जबकि इसके ठीक एक सप्ताह के बाद ब्राजील ओपन में उन्होंने खिताब अपने नाम किया था। नडाल के अलावा हमवतन डेविड फेरर ने भी टूर्नामेंट के पहले राउंड में जीत दर्ज की थी। फेरर ने एंटोनियो वेक को 6-0, 6-3 से हराकर मेक्सिको ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाई थी। स्पेन के ही तीसरी सीड निकोलस अल्मार्गो ने मेक्सिको के सेसर रैमिरेज को 6-0, 6-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। एक अन्य मुकाबले में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी चौथी सीड स्टानिसलास वावरिंका को फाबियो फोगनिनी के हाथों 6-2, 7-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। महिलाओं मे टॉप सीड और गत विजेता इटली की सारा ईरानी ने रोमानिया की एलेक्जेडरा सडांटू को 6-3, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:06 AM
जोकोविक की आसान जीत
दुबई चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में सोमदेव का सामना पोत्रो से

दुबई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने हमवतन विक्टर त्रोइकी को 6-1, 6-4 से हराकर दुबई चैम्पियनशिप टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। जोकोविक ने मंगलवार रात खेले गए पहले दौर के मुकाबले में त्रोइकी की चुनौती को लगातार सेटों में ध्वस्त किया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला स्पेन के राबर्टो बतिस्ता से होगा, जिन्होंने बेल्जियम के डेविड गाफिन को 6-2, 7-5 से हराया। दूसरी सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, तीसरी सीड चेक गणराज्य के टामस बर्डिच और चौथी सीड अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे, लेकिन पांचवीं सीड फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा और छठी सीड सर्बिया के यांको टिप्सारेविच की चुनौती पहले दौर में ही निपट गई। फेडरर दूसरे दौर मे स्पेन के एम ग्रेनोलर्स से, बर्डिच जर्मनी के टोबियस कामके से और डेल पोत्रो भारत के सोमदेव देववर्मन से भिडेगे।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:07 AM
जयराम जर्मन ओपन के दूसरे दौर में
आनंद, अरविंद भी पहले दौर में जीते

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम, आनंद पवार और अरविंद भट जर्मन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गए। दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज को 21-12, 21-18 से हराया। अब उनका सामना जापान के रीचि ताकेशिता से होगा। दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी मुम्बई के आनंद पवार ने आस्ट्रिया के माइकल लानस्टेनर को 22-20, 16-21, 21-16 से हराया। अब उसका सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा। बेंगलूरु के अरविंद ने अपने हमवतन अनूप श्रीधर को 21-17, 21-15 से मात दी। अब उनकी टक्कर दूसरी वरीयता प्राप्त बूनसाक पोनसाना से होगी। भारत के आरएमवी गुरु साइदत्त हालांकि चीन के बिन कियाओ से 17-21, 11-21 से हारकर बाहर हो गए। मिश्रित युगल में भारत के अरूण विष्णु और अपर्णा बालन मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए। दोनों ने हानेस काएसबाउर और किरा काटेनबेक 21-15, 21-10 को पहले दौर में हराया। इसके बाद उन्होंने सैम मैगी और चोलेइ मैगी को 21-19, 21-12 से हराया।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:08 AM
फॉर्म में होने पर किसी को भी हरा सकता हूं : कश्यप

नई दिल्ली। आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप की तैयारी में जुटे भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने कहा कि चुनौतीपूर्ण ड्रॉ से उन्हें अब कोई परेशानी नहीं होती, क्योंकि वह फॉर्म में होने पर किसी को भी हरा सकते हैं। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप का सामना पुरुष एकल में चीनी ताइपे के जेन हाओ सू से होगा। वहीं दूसरे दौर में वह जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त केनिची तागो से भिड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण ड्रॉ है। मुझे लगता है कि यदि शुरुआती बाधाएं पार कर ली तो मैं टूर्नामेंट में आगे तक जा सकता हूं। चीनी ताइपे का खिलाड़ी बहुत अच्छा और तागो के बारे में कयास नहीं लगाया जा सकता। मैं अपने कॅरियर के उस मुकाम तक पहुंच गया हूं जहां ड्रॉ का मोहताज नहीं रह सकता। यदि मैं फॉर्म में रहा तो किसी को भी हरा सकता हूं, चाहे उसकी रैंकिंग जो भी हो। लंदन ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे कश्यप के पैर की मांसपेशियों में मलेशिया ओपन के दौरान खिंचाव आ गया था, लेकिन अब वह उससे उबर चुके हैं। उसने कहा कि मैंने पिछले एक महीने में काफी कड़ा अभ्यास किया है। राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने मेरी ट्रेनिंग में बदलाव करके इसे काफी कठिन बना दिया है। मैंने इससे कड़ा अभ्यास पहले कभी नहीं किया।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:13 AM
शादी के बाद भी खेलना जारी रखेंगी साइना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25225&stc=1&d=1362003181

तिरूमला। भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलिंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने कहा कि वह शादी के बाद भी बैडमिंटन खेलना जारी रखेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि वह अगले महीने होने वाले आल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए विशेष रूप से तैयारी कर रही है। उन्होंने बुधवार को तिरूमला पहुंचकर भगवान वेकटेश्वरा स्वामी के मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना की। साइना सुबह यहां पहुंची और मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर अधिकारियों ने बैडमिंटन खिलाड़ी को मंदिर के रंगानायाकुला मंडप में श्रीवरी प्रसादम भेंट किया।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:15 AM
रांची में होगी मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी

मुम्बई। सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर के मुकाबले 26 से 31 मार्च तक रांची में खेले जाएंगे। पांचों जोन से दो-दो टीमें इसके लिए क्वालीफाई करेंगी। दस क्वालीफायरों के चयन के लिए क्षेत्रीय मुकाबले लाहली और रोहतक (उत्तर), शिमोगा (दक्षिण), अगरतला (पूर्व ), अहमदाबाद (पश्चिम) और नागपुर (मध्य) में 17 से 22 मार्च तक होंगे।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:18 AM
हेनरिक्स पर भी लगा जुर्माना

हैदराबाद। आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मोइजेज हेनरिक्स पर आईसीसी के पोशाक और उपकरणों से सम्बंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना किया गया है। भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान हेनरिक्स ने अपने हेलमेट की स्ट्रैप पर एक निर्माता कम्पनी का लोगो लगाया था। हेनरिक्स को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। हेनरिक्स ने लेवल एक के आरोप को स्वीकार कर लिया। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उन पर जुर्माना लगाने की पेशकश की।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:34 AM
संगठित क्षेत्र के रिटेलरों को कड़ी प्रतिस्पर्द्धा दे रहे छोटे परंपरागत दुकानदार
एफडीआई से प्रभावित नहीं होंगे छोटे व्यवसायी

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि छोटे परंपरागत दुकानदार संगठित क्षेत्र के रिटेलरों को कड़ी प्रतिस्पर्द्धा दे रहे हैं और विदेशी कंपनियों को देश में स्टोर खोलने की अनुमति के फैसले से वे प्रभावित नहीं होंगे। संसद में आज पेश 2012-13 की आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि जहां तक छोटे दुकानदारों का सवाल है, संगठित खुदरा क्षेत्र उनके साथ चल रहा है। समीक्षा में कहा गया है कि वैश्विक अनुभव यह बताता है कि संगठित और असंगठित खुदरा क्षेत्र साथ-साथ चल सकता है और प्रगति कर सकता है। सरकार ने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी है। एकल ब्रॉण्ड में तो शतप्रतिशत एफडीआई की अनुमति है। आर्थिक समीक्षा में एफडीआई को लेकर व्याप्त आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा गया है कि बहु ब्रॉण्ड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति से आपूर्ति शृंखला के सभी अंशधारकों को फायदा होगा। इस नीति के क्रियान्वयन से देश में एफडीआई का प्रवाह बढ़ेगा, रोजगार की गुणवत्ता सुधरेगी और सर्वश्रेष्ठ वैश्विक व्यवहार को अपनाया जा सकेगा। सेवा क्षेत्र में जबरदस्त रहा एफडीआई प्रवाह : वर्ष 2011-12 में सेवा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 57.62 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कुल एफडीआई प्रवाह की वृद्धि दर 33.6 प्रतिशत रही। हालांकि, अप्रैल-नवंबर 2012-13 में कुल एफडीआई प्रवाह 43.3 प्रतिशत तक घटकर 15.85 अरब डॉलर रह गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 27.93 अरब डॉलर था। आर्थिक समीक्षा 2012-13 के मुताबिक, सरकार ने सेवा क्षेत्र के लिए एफडीआई नीति उदार करने की दिशा में कई नीतिगत कदम उठाए, जिसमें टेलीपोर्ट और डीटीएच व केबल नेटवर्क में एफडीआई सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करना, मोबाइल टीवी में 74 प्रतिशत तक एफडीआई की अनुमति देना, विमानन क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढाकर 49 प्रतिशत करना और बहु ब्रॉण्ड खुदरा क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोलना शामिल है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:35 AM
एफडीआई बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदम : शर्मा

नई दिल्ली। सरकार ने वैश्विक आर्थिक मंदी की वजह से वर्ष 2012 को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए अत्यंत बुरा वर्ष बताते हुए कहा कि देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि सिर्फ विनिर्माण क्षेत्र के लिए एफडीआई नीति लाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कंवरदीप सिंह के एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में एफडीआई को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीण रोजगार सहित रोजगारों को बढ़ावा देने जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:35 AM
आसुस ने पेश किया ‘मेमो पैड’

नई दिल्ली। डिजिटल क्षेत्र की कंपनी आसुस ने बुधवार को यहां मेमो पैड पेश किया। सात इंच का यह टैबलेट काफी हल्का, आसान पकड़ वाला और यात्रा के दौरान सहूलियत प्रदान करने वाला है। आसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (बिजनेस ग्रुप) पीटर चांग ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यह मेमो पैड ना सिर्फ लोगों को संपर्क में बने रहने की सहूलियत देगा, बल्कि लोगों की मनोरंजन की जरूरतें भी पूरी करेगा। कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए रखी है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:37 AM
र्इंधन कीमत पर गठित हो विशेषज्ञ समिति : मोइली

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय द्वारा पेट्रोल और डीजल कीमतों में बदलाव के जरिए सब्सिडी में भारी कटौती के कदम पर पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने चिंता जताई है। मोइली को आशंका है कि इससे पेट्रोलियम कंपनियों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ेगा। मोइली ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम से यह मामला एक विशेषज्ञ समिति को भेजने का आग्रह किया है। वित्त मंत्रालय ने पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित किया है कि र्इंधन कीमतों का दाम इस प्रकार तय किया जाना चाहिए कि उसका निर्यात किया जा सके। अभी पेट्रोल और डीजल का दाम रिफाइनरी पर 2.5 प्रतिशत का सीमा शुल्क तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में र्इंधन भेजने के परिवहन शुल्क को जोड़कर तय किया जाता है। वित्त मंत्रालय परिवहन तथा ढाई प्रतिशत का सीमा शुल्क समाप्त करना चाहता है। इसकी वजह यह है कि इससे पेट्रोलियम कंपनियों का नुकसान बढ़ रहा है और साथ ही सरकार को भी कोई बहुत ज्यादा राजस्व नहीं मिल पा रहा है। रिफाइनरी के मुहाने पर दाम और खुदरा दाम में अंतर पेट्रोलियम कंपनियों की अंडर रिकवरी यानी लागत से कम मूल्य पर र्इंधन बिक्री से होने वाला नुकसान होता है। सरकार इस नुकसान की भरपाई बजट से करती है। वित्त मंत्रालय का मानना है कि परिवहन तथा सीमा शुल्क को समाप्त किए जाने से उसका सब्सिडी पर खर्च कम होगा। मोइली ने इसी सप्ताह चिदंबरम को पत्र लिखकर इस मसले पर एक विशेषज्ञ समिति के गठन का आग्रह किया है। पेट्रोलियम मंत्रालय का मानना है कि वित्त मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित नए कीमत मॉडल से पेट्रोलियम कंपनियों को भारी नुकसान होगा। वहीं वित्त मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा प्रणाली में अक्षमता पनपती है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:42 AM
घटेगी महंगाई, बढ़ेगी विकास दर
वित्तमंत्री चिदंबरम ने पेश की आर्थिक समीक्षा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25226&stc=1&d=1362004869

नई दिल्ली। संसद में आज पेश अर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष की बेहतर तस्वीर पेश करते हुए कहा गया है कि राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर आगे बढ़ते रहने से 2013-14 में 6.1 से लेकर 6.7 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि हासिल होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा लोकसभा में आज पेश वर्ष 2012-13 की आर्थिक समीक्षा में हालांकि चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि के केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के अग्रिम अनुमान 5 प्रतिशत में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में विदेशी और घरेलू दोनों ही मोर्चों पर स्थिति बिगड़ने से आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2011-12 में जहां 6.2 प्रतिशत रही, वहीं 2012-13 में इसके 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्त मंत्रालय ने इससे पहले सीएसओ के 5 प्रतिशत के अनुमान पर आपत्ति दर्ज की थी और चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत अथवा इससे ऊपर रहने की उम्मीद जताई थी, लेकिन संसद में पेश समीक्षा में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2008-09 में वैश्विक वित्तीय संकट की मंदी का सामना करने के लिए जो मौद्रिक और प्रोत्साहन उपाय किए गए थे उनके परिणामस्वरूप वर्ष 2009-10 में 8.6 प्रतिशत और 2010-11 में 9.3 प्रतिशत की उच्च आर्थिक वृद्धि हासिल की गई। संसद में आप पेश हुई समीक्षा में उम्मीद जताई गई है कि 2013 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों से भारतीय अर्थव्यवस्था का दृष्टिकोण बेहतर होगा। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में लम्बे समय बाद सात प्रतिशत से नीचे उतरकर 6.62 प्रतिशत रह गई। हालांकि, खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति अभी भी दहाई अंक से ऊपर जनवरी में 10.79 प्रतिशत पर दर्ज की गई।
और मजबूत होकर आगे निकलेगा भारत : रघुराम
वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. रघुराम राजन ने समीक्षा में कहा है कि आने वाले समय में बेहतर नीतियों के बल पर भारत और मजबूत होकर आगे निकलेगा। रघुराम राजन ने कहा कि राष्ट्रीय खर्च की प्राथमिकता को खपत से हटाकर निवेश की तरफ ले जाना होगा। निवेश, आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के रास्ते में आने वाली तमाम अड़चनों को दूर करना होगा। इसके लिए ढांचागत क्षेत्र में सुधार पर जोर दिया गया है। रघुराम राजन ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए मौद्रिक और आपूर्ति पक्ष के उपायों पर जोर दिया है। उन्होंने उधार की लागत कम करने, वित्तीय संसाधन जुटाने और अपनी पूंजी जमा रखने वालों के लिये मजबूत रिटर्न के अवसर पैदा करने पर जोर दिया।
कर आधार व्यापक बनाने पर जोर
आर्थिक समीक्षा में कर आधार व्यापक बनाने और सरकारी खर्चों की प्राथमिकता तय किए जाने पर जोर देते हुए राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बढ़ने को कहा गया है। इसमें कहा गया है कि मांग पर दबाव और कृषि उत्पादन बढ़ने से महंगाई कम होगी। इस स्थिति का लाभ उठाते हुए रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में कमी लाएगा। ब्याज दरें नीचे आएंगी और निवेश गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। समीक्षा में रोजगार पर विशेष तौर से गौर किया गया है। समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अगले महीने अंत तक मुद्रास्फीति दर घटकर 6.2 से 6.6 प्रतिशत के बीच रह जाएगी।
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण रोकेगा सब्सिडी का दुरुपयोग
समीक्षा में कहा गया है कि सब्सिडी सीधे लाभार्थी के हाथ में पहुंचाने से इसके दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी। इस दिशा में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना का जिक्र किया गया है। समीक्षा में कहा गया है कि सब्सिडी पर होने वाले खर्च पर नियंत्रण रखना महत्वपूर्ण होगा। पेट्रोलियम पदार्थों की घरेलू कीमतों विशेषतौर पर डीजल और एलपीजी के दाम उनके अंतर्राष्ट्रीय दामों के अनुरूप बढ़ाए जाने की आवश्यकता जताई गई है। उर्वरक सब्सिडी के मामले में भी सरकार की पहल का जिक्र इसमें किया गया है। इसके साथ ही खाद्य सब्सिडी के क्षेत्र में गरीबों को कुपोषण से बचाने के लिए उनकी खाद्यान्न की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने पर जोर दिया गया है।
वित्तीय मोर्चे पर बेहतर रहे प्रयास
संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा में वित्तीय मोर्चे पर सरकार की पहलों को बेहतर बताया गया है। इसमें कहा गया है कि 2012-13 में केंद्र के प्राप्त वित्तीय नतीजों में बेहतर सुधार के संकेत मिले हैं। राज्यों की राजकोषीय स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और यह उनके सकल घरेलू उत्पाद के 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सुधारों को बढ़ाने की दिशा में पहल जारी रही। सरकार ने राजकोषीय मजबूती के लिए केलकर समिति का गठन किया, जिससे राजकोषीय मजबूती के सही दिशा में बढ़ने की उम्मीद बंधी है। बेहतर आर्थिक परिणाम हासिल करने के लिए राजकोषीय सदृढ़ीकरण जरूरी है। यह न केवल मुद्रास्फीति में कमी के लिए आवश्यक है बल्कि चालू खाते के घाटे की भरपाई के लिए भी आवश्यक है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:44 AM
संसद में पेश आर्थिक समीक्षा की मुख्य बातें

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा आज लोकसभा में पेश 2012-13 की आर्थिक समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं।
-2013-14 में आर्थिक वृद्धि दर 6.1 से 6.7 फीसद रहने का अनुमान।
-2012-13 में पांच प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का अनुमान।
-मार्च, 2013 को मुद्रास्फीति 6.2 से 6.6 फीसद के बीच रहेगी।
-ऊंची मुद्रास्फीति पर अंकुश प्रमुख प्राथमिकता।
-खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से नई प्रौद्योगिकी में निवेश का रास्ता खुलेगा।
-कर आधार बढ़ाने की वकालत और साथ ही राजकोषीय घाटे पर अंकुश के लिए खर्च की प्राथमिकता तय करने पर जोर।
-चालू खाते के घाटे पर अंकुश के लिए सोने का आयात कम करने पर जोर।
-आधार आधारित प्रत्यक्ष नकदी अंतरण से सब्सिडी दुरुपयोग रुकेगा।
-सब्सिडी बिल बढ़ने से राजकोषीय लक्ष्य से चूकने का अंदेशा।
-सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए डीजल और एलपीजी के दाम बढ़ाने की वकालत।
-दिसंबर, 2012 के अंत तक विदेशी मुद्रा भंडार 295.6 अरब डालर पर स्थिर।
-कुल मिलाकर बिजली की कमी 8.6 प्रतिशत। व्यस्त समय में 9 फीसद की कमी।
-बुनियादी ढांचा क्षेत्र की बाधा की वजह से उद्योग का प्रदर्शन प्रभावित।
-विश्व व्यापार और भारत के व्यापार की संभावनाएं अभी अनिश्चित।
-कई और क्षेत्रों में एफडीआई की अनुमति की वकालत।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:45 AM
भारत शीर्ष 15 देशों में अव्वल

नई दिल्ली। जीडीपी में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने के मामले में भारत शीर्ष 15 देशों में अव्वल रहा है। वर्ष 2001 से 2011 के दौरान भारत की जीडीपी में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी 8.1 प्रतिशत बढ़ी। आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, इस अवधि में चीन की जीडीपी में उसके सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी साल दर साल 11.1 प्रतिशत बढ़ी। राष्ट्रीय और राज्य की आय में योगदान, व्यापार प्रवाह, एफडीआई प्रवाह और रोजगार सृजन के लिहाज से भारत का सेवा क्षेत्र एक प्रमुख क्षेत्र बनकर उभरा है। एक दशक से भी अधिक समय यह यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि को गति दे रहा है। आर्थिक समीक्षा में अग्रिम अनुमान के मुताबिक, देश की जीडीपी में सेवा क्षेत्र का योगदान 2012-13 में बढ़कर 56.5 प्रतिशत पहुंच गया है जो 1950-51 में 33.3 प्रतिशत था।

कर संग्रह 15 फीसद बढ़ा
आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि अप्रैल से दिसंबर 2012 के दौरान सकल कर संग्रह करीब 15 फीसद बढ़ा। हालांकि बजट में वित्त वर्ष 2012-13 के लिए अनुमानित 10,77,612 करोड़ रुपए के लक्ष्य से बहुत कम है। यहां लोकसभा में पेश 2012-13 की आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि अप्रैल से दिसंबर 2012 की अवधि में सकल कर संग्रह 15 फीसद बढ़कर 6,83,345 करोड़ रुपए हो गया। समीक्षा के मुताबिक अप्रैल से दिसंबर 12 के दौरान राजस्व वृद्धि में केंद्रीय उत्पाद शुल्क का योगदान 17.4 फीसद, सीमा शुल्क का छह फीसद, व्यक्तिगत आयकर का 22.5 फीसद, सेवा कर का 33 फीसद और कॉरपोरेट आयकर का 10.6 फीसद रहा। समीक्षा के मुताबिक 2012-13 के बजट में अनुमानित वृद्धि के परिप्रेक्ष्य में चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान कॉरपोरेट आयकर में 4.9 फीसद, सीमा शुल्क 18.9 फीसद और केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 16 फीसद की कमी आई।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:46 AM
उद्योग जगत ने जताई बेहतर भविष्य की उम्मीद
फिक्की, सीआईआई व एसोचैम ने किया सरकारी अनुमानों का स्वागत

नई दिल्ली। उद्योग जगत ने वित्त वर्ष 2013-14 मे 6.1 से 6.7 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर हासिल करने के सरकारी अनुमानों का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे बेहतर भविष्य के लिए उम्मीद बंधी है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की अध्यक्ष नैनालाल किदवई ने कहा कि सर्वेक्षण में जताया गया भरोसा उत्साहवर्द्धक है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आर्थिक सुधारों की दिशा में सरकार आगे चलती रहे। किदवई ने कहा कि सर्वेक्षण में कर दायर बढ़ाकर राजस्व अर्जित करने के जो उपाय सुझाए गए है वह स्वागत योग्य हैं लेकिन इसके लिए लोगों पर अतिरिक्त कर का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। एसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने कहा कि सर्वेक्षण में आर्थिक सुस्ती को खतरे की घंटी बताया जाना सही है, लेकिन इसमें इस सुस्ती से निबटने के लिए सुझाए गए उपायों की गंभीरता उतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि सर्वेक्षण में मौजूदा आर्थिक सुस्ती के लिए घरेलू और विदेशी कारणों को जिम्मेदार ठहराया जाना सही है। अर्थव्यवस्था को गति देने और खासतौर पर कृषि क्षेत्र में आपूर्ति बाधाओं को दूर करने के लिए सुझाए गए उपाय स्वागत योग्य हैं। खासतौर पर विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन के उपाय भी उद्योग जगत की मांगों के अनुरूप हैं।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:46 AM
वाम दलों ने आर्थिक समीक्षा को ‘भ्रम का पुलिंदा’ बताया

नई दिल्ली। वाम दलों ने आर्थिक समीक्षा में महंगाई बढने के लिए अधिक उपभोग को जिम्मेदार ठहराए जाने पर सरकार की खिंचाई की और आर्थिक समीक्षा को ‘बेहद बकवास’ बताया। यहां संवाददाताओं से बातचीत में माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ‘वे कह रहे हैं कि लोगों द्वारा अधिक उपभोग करने की वजह से महंगाई बढ रही है। आर्थिक समीक्षा में इसी तरह की सरासर विरोधाभासी बाते भरी पड़ी हैं।’ इसी लहजे में, भाकपा के गुरूदास दासगुप्ता ने कहा, ‘यह कहना बेहद उटपटांग है कि लोगों द्वारा अधिक उपभोग बढाए जाने से महंगाई बढ रही है विशेषकर ऐसे समय जब गरीबी चरम पर है और आर्थिक वृद्धि होने के बावजूद रोजगार नहीं बढ रहे हैं।’ येचुरी ने कहा कि यह आर्थिक समीक्षा किसी तरह का विश्वास नहीं पैदा करती कि सरकार अधिक टिकाउ, समावेशी उंची वृद्धि दर की ओर बढ रही है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 03:11 AM
किपलिंग की 50 अप्रकाशित कविताएं मिलीं

लंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक रुडयार्ड किपलिंग 50 से ज्यादा अप्रकाशित कविताएं मिली हैं। इन सभी कविताओं को किपलिंग की कविताओं के समग्र संकलन में शामिल किया जाएगा। इन कविताओं की पांडुलिपि कई जगहों से मिली है। कुछ कविताएं मैनहटन स्थित एक घर से मिली हैं, जबकि कुछ अन्य जगहों से। किपलिंग के प्रशंसक खोई हुई कविताओं के मिलने और उनके प्रकाशित होने की खबर से काफी खुश हैं। यह सभी कविताएं किपलिंग के पहले समग्र संकलन में उनकी 1,300 अन्य कविताओं के साथ सात मार्च को प्रकाशित होंगी।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 03:12 AM
विपक्षी नेताओं ने की एंटनी की तारीफ

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज इतालवी कंपनी से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में कथित घोटाले पर हुई अल्पकालिक चर्चा के दौरान ज्यादातर विपक्षी सदस्यों ने रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी पर कोई संदेह नहीं है। चर्चा के दौरान भाजपा के चंदन मित्रा ने कहा कि मीडिया जगत एंटनी को सेंट एंथनी कहता है और उनकी ईमानदारी पर हमें कोई संदेह नहीं है। इस पर कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने कहा, ‘हम भी उन्हें सेंट एंथनी कहते हैं।’ चर्चा में भाग ले रहे भाजपा के प्रकाश जावड़ेकर, सपा के नरेश अग्रवाल, माकपा के टी. के. रंगराजन, जदयू के शिवानंद तिवारी ने भी एंटनी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी पर कोई संदेह नहीं है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 03:12 AM
सख्त निगरानी, कठोर कानूनों से आतंकी हमलों पर लगेगी रोक
विशेषज्ञों ने जमीनी स्तर पर निगरानी बढ़ाने और खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर भी दिया जोर

हैदराबाद। विशेषज्ञों ने कहा है कि देश में आतंकवादी हमलों पर काबू पाने और उन्हें समय रहते रोकने के लिए जमीनी स्तर पर पुलिस की निगरानी बढ़ानी होगी तथा कठोर कानून लागू करने होंगे। पूर्व सीबीआई निदेशक के. विजयराम राव ने यहां पिछले हफ्ते दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोटों को एक छद्म युद्ध करार देते हुए इस तरह के हमलों से बचने के लिए स्थानीय पुलिस और खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले अक्सर कुछ स्थानीय तत्वों की मदद से अंजाम दिए जाते हैं। राव ने कहा कि सिर्फ देश के कुछ खास शहरों को निशाने के रूप में चुना जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए कोशिशें की जानी चाहिए। त्वरित जांच और मुकदमे की शीघ्र सुनवाई इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्रतिरोधक की तरह काम करेगी। यदि दोषियों को बगैर देर किए न्याय के दायरे में लाया जाता है तो तंत्र में लोगों का भरोसा भी बढेþगा। राव ने आतंकवादी मामलों से निपटने के लिए एक सख्त कानून की जरूरत भी बताई।
टाडा की हिमायत :
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव के पद्मनाभैया ने आतंकवाद पर नियंत्रण पाने के लिए एहतियात बरते जाने को सर्वाधिक अहम चीज बताते हुए कहा कि सीमाओं को फूलप्रूफ बनाया जाना चाहिए। उन्होंने टाडा जैसे आतंकवाद रोधी सख्त कानून की हिमायत करते हुए कहा कि मुंबई में सख्त कानून के चलते ही मादक द्रव्यों की तस्करी में भारी कमी आई है। आंध्र प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ए.के. मोहंती ने आतंकवाद को सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए कहा कि चुनौतियों पर खरा उतरने के लिए पुलिस के कार्य निष्पादन की प्रक्रिया को चुस्त बनाया जाना चाहिए और पुलिसकर्मियों को अधिक पेशेवर रुख अपनाने के लिए उत्साहित किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:22 PM
त्रिपुरा में वाम मोर्चे ने बनाई बढ़त

अगरतला। त्रिपुरा में सत्तारूढ वाम मोर्चा लगातार पांचवी बार सरकार बनाने की दिशा में तेजी से बढता दिखाई दे रहा है। उसने 60 सदस्यीय विधानसभा की 35 सीटों पर बढत बना ली है, जबकि कांग्रेस महज सात सीटों पर बढत बना सकी है। उपलब्ध रुझानों के अनुसार वाम मोर्चे का प्रमुख घटक माकपा 28 और भाकपा दो सीटों पर आगे चल रहे हैं। माकपा उम्मीदवार पांच सीटों पर पीछे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 20 स्थानों पर पीछे है। कांग्रेस की सहयोगी आईएनपीटी चार स्थानों पर पीछे चल रही है। माकपा के कई प्रमुख उम्मीदवार बढत बनाए हुए हैं। राज्य के वित्त मंत्री बादल चौधरी हरीशियामुख सीट, उच्च शिक्षा मंत्री अनिल सरकार प्रतापगढ सीट और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री जीतेंद्र चौधरी मानू (सुरक्षित) सीट पर आगे चले हैं। कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुदीप रे बर्मन अगरतला में बढत बनाए हुए हैं। त्रिपुरा में मतगणना का काम राज्य के आठ जिलों में सत्रह मतगणना केंद्रों पर किया जा रहा है। इन सभी गणना केंद्रों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। यहां सभी 60 सीटों के लिए मतदान गत 14 फरवरी को कराया गया था । गणना के काम में प्रेक्षक और गणना सहायकों समेत करीब 2500 कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें माइक्रो प्रेक्षक और चुनाव आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक सहयोग कर रहे हैं। हर मतगणना केंद्र से सौ मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू है । मतगणना का काम सीसीटीवी निगरानी में कराया जाएगा । अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश से लगती 856 किमी लंबी सीमा को सील कर दिया गया है ताकि कोई भी अवांछित तत्व मतगणना प्रक्रिया के दौरान राज्य में प्रवेश नहीं कर सके।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:24 PM
मेघालय में कांग्रेस आगे

शिलांग। मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस विधानसभा की 60 सीटों में से 13 पर आगे चल रही है, जबकि युनाइटेड डेमोक्रटिक पार्टी (यूडीपी) तीन स्थानों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री डी डी लपांग नोंगपोह (9) सीट पर यूडीपी उम्मीदवार रोमा खिमदित पर एक हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। राज्य में कुल 122 निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से महज चार उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं। हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के प्रमुख होपिंगस्टोन लिंगदोह वेस्ट खासी हिल्स जिले में नोंगस्टोइन सीट पर आगे चल रहे हैं। राज्य में 23 फरवरी को मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी नाइक ने यहां बताया, ‘सभी नतीजों के घोषित होने तक मतगणना जारी रहेगी। उम्मीद है कि दोपहर तक सारे नतीजे प्राप्त हो जाएंगे।’ निर्वाचन अधिकारी पहले ही जिला स्तरीय अधिकारियों को मतगणना केंद्रों और इसके आसपास चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में सभी 13 मतगणना केंद्रों के 100 मीटर के दायरे को वाहन निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कुल 345 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का आज फैसला होने जा रहा है। इस दौड़ में चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। इनमें निवर्तमान मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के अलावा डीडी लपांग, एससी मारक और दोनकुपर रॉय शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:31 PM
अमेरिकी सीनेट ने नये वित्त मंत्री के रूप में जैक लियू का अनुमोदन किया

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व चीफ आफ स्टाफ जैक लियू को देश का 76 वां वित्त मंत्री नियुक्त किये जाने के फैसले का अनुमोदन किया है। प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक लियू (57) वित्त मंत्री के रूप में टिमोथी गीथनर का स्थान लेंगे । अमेरिकी सीनेट ने 26 के मुकाबले 71 वोटों से उनके नाम का अनुमोदन किया। उन्हें 20 रिपब्लिकन सदस्यों का भी समर्थन मिला। ओबामा ने कल एक बयान में कहा, ‘इस नाजुक समय में हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे देश के लिए जैक से ज्यादा योग्य कोई अन्य नहीं हो सकता ।’ उन्होंने कहा कि वित्तीय मुद्दों में महारत रखने की उनकी छवि ने सबसे कठिन कार्यों में सफल होने में उनकी मदद की है। वह सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं के साथ काम कर सकते हैं। ओबामा ने कहा कि वह लियू की सलाह और निर्णय पर भरोसा करना जारी रखेंगे क्योंकि हम अच्छा, मध्यवर्गीय रोजगार पैदा करने के लिए काम करेंगे। अधिक से अधिक लोगों को उनके रोजगार की जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षण देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मेहनतकश अमेरिकी एक बेहतर जीवन जी सकें। सीनेट में बहुसंख्यक दल के नेता हैरी रीड ने कहा कि लियू एक बहुत अच्छे नौकरशाह हैं। उनके पास देश की अर्थव्यवस्था को मध्यवर्ग के लिए दीर्घकालीन संवृद्धि और समृद्धि की ओर दिशानिर्देशित करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि लियू का कैपिटल हिल में दो राष्ट्रपतियों के साथ काम करने का अनुभव उन्हें इस अहम और मुश्किल कार्य में सफल होने के लिए आवश्यक मदद प्रदान करेगा। रीड ने कहा कि जैक की विभिन्न विचारों के लोगों के साथ काम करने की क्षमता और वित्तीय जवाबदेही में उनका यकीन उस वक्त जाहिर हो गया जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को बजट संतुलित करने और रिकार्ड अधिशेष प्राप्त करने में मदद की थी। सीनेट की वित्तीय समिति के सदस्य सीनेटर टॉम कार्पर ने कहा कि लियू के पास निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र को साथ लेकर चलने का अनोखा अनुभव है। गौरतलब है कि ओबामा ने जनवरी 2013 में लियू को टिमोथी के उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया था।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:31 PM
आफरीदी को अमेरिकी नायक स्वीकार करने के लिए प्रस्ताव पेश

वाशिंगटन। ओसामा बिन लादेन की तलाश में सीआईए की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर को अमेरिकी नायक के तौर पर स्वीकार करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश किया गया है । अमेरिकी हमले में लादेन के मारे जाने के तीन हफ्तों बाद डॉ. शकील आफरीदी को अल कायदा आतंकी के परिसर की पहचान करने और अमेरिका को तलाश में मदद करने के लिए पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। प्रस्ताव में उनकी जेल से रिहाई की भी मांग की गई है । कैलीफोर्निया से कांग्रेस सदस्य डाना रोहराबचेर सहित नौ अन्य कांग्रेस सदस्यों ने आफरीदी को अमेरिकी नायक के तौर पर स्वीकार करने और उन्हें पाकिस्तानी हिरासत से तत्काल रिहा करने की मांग के लिए प्रस्ताव पेश किया । रोहराबचेर यूरोप, यूरेशिया और उभरती चुनौतियों पर सदन की विदेश मामलों की उपसमिति के अध्यक्ष हैं ।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:32 PM
अफगानिस्तान के विकास में भारत की सकारात्मक भूमिका

वाशिंगटन। अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर अमेरिका के नये रक्षा मंत्री चक हैगल की विवादास्पद टिप्पणी के बाद एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने नयी दिल्ली के निवेश कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन किया है और कहा है कि इस युद्धग्रस्त क्षेत्र में उसकी सकारात्मक भूमिका है। दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक ने कल कांग्रेस की एक सुनवाई में कहा कि भारत ने वहां बहुत सकारात्मक भूमिका निभाई जिसकी वहां जरूरत थी और उन्होंने दो अरब डॉलर की सहायता दी है। ब्लेक ने कहा कि उन्होंने एक निवेश सम्मेलन किया। वह इस क्षेत्र के समन्वय के विचार का प्रणेता है। अफगानिस्तान में भारत और चीन के सांसदों के योगदान के बारे में सांसदों के सवाल का वह जवाब दे रहे थे। उन्होंने ‘यूरेशिया में इस्लामी आतंकवाद खतरा’ विषय पर सदन के विदेश मामलों की एक उप समिति में यह बात कही, जिसकी अध्यक्षता कैलिफोर्निया से कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य डाना रोहराबाशेर ने की। ब्लेक ने कहा उन्हें लगता है कि चीन का कुछ कम सकारात्मक विचार है और उसका विचार अपने हितों को साधने के प्रति कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि भारतीय जो मुहैया कर रहे हैं वह इसका 10 वां हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चीन ने कुछ निवेश किये हैं। मैं इसे बढा चढा कर नहीं कहूंगा। मेरा मतलब है कि यह उतना नहीं है जितना कि ईरानियों को मिला है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:32 PM
उर्जा की कमी से निपटने के लिए पाकिस्तान के पास हैं बेहतर तरीके : अमेरिका

वाशिंगटन। ईरान और पाकिस्तान के द्वारा अपनी महत्वाकांक्षी गैस पाइपलाइन परियोजना पर आगे बढने पर जोर दिये जाने के मद्देनजर अमेरिका ने कहा है कि इस्लामाबाद के पास उर्जा की कमी का समाधान करने के लिए तेहरान के साथ साझेदारी करने की बजाय कहीं बेहतर तरीके मौजूद हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अपने मध्यस्थों से स्पष्ट कर दिया है कि यह उनके हित में है कि वे प्रतिबंध को आमंत्रित करने वाली किसी गतिविधि से दूर रहे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है पाकिस्तान को उर्जा की काफी जरूरत है लेकिन हमें सचमुच में ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की उर्जा की जरूरतों के लिए अन्य दीर्घकालीन समाधान भी हैं और इसलिए हम पाकिस्तान में उर्जा संकट को दूर करने में योगदान देने में सहयोग करते आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में बड़ी उर्जा परियोजनाआें में योगदान दे रहा है जिसमें 900 मेगावाट का एक पावर ग्रिड 2013 तक तैयार होना शामिल है। इससे 20 लाख पाकिस्तानी नागरिकों को बिजली आपूर्ति हो पाने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:32 PM
त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में सत्तारूढ़ गठबंधनों ने बनाई बढ़त

अगरतला। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में सत्तारूढ दल एवं गठबंधन फिर से सत्ता में आसीन होने की ओर बढ़ रहे हैं। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ गठबंधन लगातार पांचवी बार सरकार बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। उसने 60 सदस्यीय विधानसभा की 35 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस महज चार सीटों पर बढत बना सकी है। उपलब्ध रुझानों के अनुसार वाम मोर्चे का प्रमुख घटक माकपा 32 और भाकपा एक सीट पर आगे चल रहे हैं। माकपा उम्मीदवार पांच सीटों पर पीछे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 20 स्थानों पर पीछे है। कांग्रेस की सहयोगी आईएनपीटी चार स्थानों पर पीछे चल रही है। माकपा के कई प्रमुख उम्मीदवार बढत बनाए हुए हैं।ं राज्य के वित्त मंत्री बादल चौधरी हरीशियामुख सीट, उच्च शिक्षा मंत्री अनिल सरकार प्रतापगढ सीट और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री जीतेंद्र चौधरी मानू (सुरक्षित) सीट पर आगे हैं। कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुदीप रे बर्मन अगरतला में बढ़त बनाए हुए हैं। मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस-यूडीपी गठबंधन 60 सीटों में से 14 स्थानों पर आगे। कांग्रेस को नौ और यूडीपी को पांच सीटों पर बढ़त मिली हुई है। नगालैंड में भी यही स्थिति है। सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 15 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस चार, जदयू एक और अन्य दो स्थानों पर आगे हैं। नगालैंड में कुल विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:39 PM
खुला संचार संबंध को प्रभावी बनाने में करेगा मदद : अमेरिका

वाशिंगटन। वैश्विक मंच पर भारत की बढती भूमिका को स्वीकार करते हुए अमेरिकी नेताओं ने कहा है कि दोनों देशों में अपार संभावनाएं हैं और खुले संचार से दोनों के संबंध प्रभावी बनेंगे । भारत और भारतीय अमेरिका संबंधी कांग्रेस कॉकस के सह अध्यक्ष डेमोक्रेटिक जो क्राउले ने कहा, ‘वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती भूमिका के साथ अमेरिका भारत संबंध पहले कभी इतने प्रासंगिक नहीं थे।’ दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक और भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल द्वारा भारत पर विशेष सुनवाई के लिए क्राउले के साथ रिपब्लिकन सह अध्यक्ष और कांग्रेस सदस्य पीटर रोस्कम सहित 12 अन्य सांसद और वरिष्ठ कर्मी मौजूद थे । क्राउले ने कहा, ‘आज की सुनवाई से भारत कॉकस के सदस्यों को अमूल्य अंतर्दृष्टि मिली और मैं सहयाक विदेश मंत्री ब्लेक और राजदूत पॉवेल का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमसे मिलने के लिए समय निकाला।’ पीटर रोस्कम ने कहा, ‘आज की सुनवाई से पुष्टि हुई कि अमेरिका भारत साझेदारी दोनों देशों की साझा प्राथमिकताओं के लिए व्यापक अवसर मुहैया कराएगी।’

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:40 PM
मिजोरम के उपचुनाव में कांग्रेस जीती

एजल। मिजोरम की चलफिल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ कांग्रेस के नगुरदिंगलियाना ने मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) उम्मीदवार लालवेलहिमा हमर को 2,834 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है। इस सीट पर 1972 के बाद का यह सबसे बड़ा जीत का अंतर है। नगुरदिंगलियाना को 7,005 मत मिले, जबकि हमर को 4,171 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस सीट पर 23 फरवरी को मतदान हुआ था। मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस (एमपीसी) के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री थेनफुंगा साइलो के बेटे एल. साइलो को महज 1,273 मत मिले हैं। वह तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा के उम्मीदवार सी रामकिनलोवा को महज 58 मत मिले।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:40 PM
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ जाक फाउल की विदाई

जोहान्सबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कार्यवाहक सीईओ जाक फाउल को विदाई देते हुए देश में खेल के पुनरोद्धार का श्रेय उन्हें दिया । उन्होंने आईपीएल बोनस विवाद के समय इस पद को संभाला और प्रायोजकों का विश्वास दोबारा हासिल करने में कामयाब रहे । सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने कहा, ‘जाक ने 17 मार्च 2012 को पद संभाला था । उन्होंने सीएसए के कामकाज का सुचारू संचालन ही सुनिश्चित नहीं किया बल्कि कामकाज के माहौल में स्थायित्व भी लेकर आये ।’ फाउल उस समय सीईओ बने जब खेलमंत्री फिकिले एमबालुला ने सीएसए के वित्तीय मामलों की जांच के लिये निकोलसन समिति का गठन किया था । निकोलसन ने पूर्व प्रमुख गेराल्ड मजोला पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बोर्ड से पूछे बिना खुद को और सीएसए स्टाफ को आईपीएल दो के बोनस के रूप में मोटी रकम का भुगतान किया । आईपीएल का दूसरा सत्र दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था । सीएसए जब तक नया सीईओ नहीं चुन लेता , तब तक उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी नासेइ अप्पैया कार्यवाहक सीईओ रहेंगे ।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:41 PM
येलोपेजज को बेचेगी नेटवर्क18

मुंबई। नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसने येलो पेजज तथा आस्क मी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए जीईटीआईटी से समझौता किया है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि उसने इन्फोमीडिया येलो पेजज तथा आस्क मी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए यह यह समझौता किया है। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है ।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:41 PM
खर्चों में कटौती से प्रभावित होगी अमेरिकी अर्थव्यवस्था, कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था-ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि पहली मार्च से स्वत: खर्चों में कटौती से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी और साथ ही इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था भी कमजोर होगी। ओबामा ने बुधवार रात को व्यापार परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर होगा। खर्चों में 85 अरब डालर की कटौती की शुरुआत पहली मार्च से होगी। निजी और सरकारी क्षेत्र के अर्थशास्त्री मानते हैं कि इससे आर्थिक वृद्धि दर में 60 प्रतिशत अंक तक की कमी आ सकती है। इसका मतलब होगा कि सैकड़ों हजारों लोगों को नौकरियां नहीं मिल पाएंगी। इसका मतलब होगा कि जेब में सामान या सेवाएं खरीदने के लिए पैसा लिए उपभोक्ताआें की संख्या काफी कम होगी। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर होगी। अभी हमें उबरने के लिए काफी कुछ करना है, लेकिन इसके बावजूद कुछ विकसित देशों की तुलना में हमारा प्रदर्शन बेहतर है।

Dark Saint Alaick
28-02-2013, 02:43 PM
चैपल भारत के भविष्य को लेकर रोमांचित, टेस्ट को लेकर चिंतित

कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर रोमांचित हैं लेकिन टेस्ट मैचों के भविष्य को लेकर वह चिंतित हैं। चैपल ने यहां वार्षिक टाइगर पटौदी लेक्चर देते हुए कहा, ‘मैं समझता हूं कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत मजबूत है। मैं यह सोचकर रोमांचित हूं कि भारतीय क्रिकेट कहां जा सकता है और खेल की अगुवाई कर सकता है।’ इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान को हालांकि एक चिंता खाये जा रही है और वह ट्वेंटी-20 के युगल में टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है। चैपल ने कहा कि यदि टेस्ट क्रिकेट अपना महत्व खो देता है तो यह बड़ी गलती होगी और इससे क्रिकेट के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने टेस्ट मैचों को क्रिकेट की आत्मा करार देते हुए कहा, ‘यदि हम टेस्ट को नजरअंदाज करते हैं तो क्रिकेट अपनी आत्मा खो देगा। इससे क्रिकेट का महत्व कम हो जाएगा।’ चैपल ने कि वर्तमान स्थिति में टेस्ट क्रिकेट का बचाव करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट को दूसरे स्तर तक ले गया है। इसे होना चाहिए इसमें संदेह नहीं है। हमें बदलाव की जरूरत नहीं है।’ टेस्ट के महत्व के बारे में उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय मैच ही असली चुनौती पेश करते हैं और इसमें क्रिकेटरों के धैर्य की परीक्षा होती है। इससे उन्हें सबक मिलता है कि अच्छे और बुरे से कैसे एक साथ निबटा जाता है। भारतीय क्रिकेट बारे में चैपल ने कहा कि यदि भारतीय खिलाड़ी भिन्न परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं तो फिर टीम को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि चुनौती केवल अलग अलग तरह की पिचें ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में प्रगति करना भी है। चैपल ने कहा, ‘आपको ऐसे खिलाड़ी तैयार करने हैं जो सारी दुनिया में खेल सकते हों। मैं समझता हूं कि एक बार जब आपकी क्रिकेट इसे अपना लेगी तो फिर भारतीय क्रिकेट को कुछ भी हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।’ इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम होना चाहिए क्योंकि बड़ी जनसंख्या होने का उसे नैसर्गिक लाभ है। चैपल ने कहा, ‘लेकिन सही तरह की योजना नहंी होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। इसे (भारत को) क्रिकेट का अगला सुपरपावर होना चाहिए। इसे लंबे समय तक क्रिकेट पर दबदबा बनाये रखना चाहिए। इसके लिये बदलाव की जरूरत है लेकिन तदर्थ रणनीतियों की जरूरत नहीं है।’

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:31 PM
नाबालिग लड़की से बलात्कार

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के अलापुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अलापुर की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की कल किसी काम से बाहर गयी थी तभी संदेश नामक युवक ने उससे बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:31 PM
सहपाठियों ने किया छात्रा से बलात्कार

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में सात साल की एक छात्रा को उसके तीन सहपाठियों ने कथित रूप से हवस का शिकार बनाया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने यहां बताया कि मंगलवार शाम स्कूल से वापस लौट रही सात साल की एक बच्ची से उसके स्कूल में ही पढने वाले कृष्णा (10), अमन सिंह (आठ) तथा दीपू तिवारी (नौ) ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा कल शाम को हुआ जब उस बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्ला ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर तीनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें आज किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:32 PM
आठ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या

कानपुर। शहर के ग्रामीण इलाके चौबेपुर में मंगलवार की शाम को एक शादी समारोह से लापता हुई आठ साल की बच्ची का शव पास के एक नाले से मिला । बच्ची के शव पर बुरी तरह से जख्म थे । शरीर से खून बह रहा था । बच्ची से बलात्कार किये जाने की आशंका है । पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि चौबेपुर में रहने वाला एक परिवार मंगलवार की शाम को मोहल्ले की एक शादी समारोह में शामिल होने गया था । देर रात जब यह परिवार घर वापस लौटा तो उनके तीन बच्चों में एक आठ साल की बच्ची लापता थी । रात में परिवार ने काफी देर तक ढूंढा लेकिन बच्ची का पता न लगा तो कल सुबह उन लोगो ने पुलिस को सूचना दी । कल दोपहर कुछ लोगों को गांव के ही एक कोल्ड स्टोरेज के पीछे नाले में एक बच्ची का शव मिला । शव पर कपड़े नही थे । घर वालों ने इसकी पहचान अपनी लापता बच्ची के रूप में की । पुलिस ने फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ और डाग स्कवायड को बुलाया लेकिन कोई सफलता नही मिली । तब आनन फानन में बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ वहशियाना हरकत की सभी हदें पार कर देने की बात सामने आई है । बच्ची के शरीर पर बुरी तरह जख्म थे और उनसे खून बह रहा था । बच्ची के साथ बलात्कार किये जाने की आशंका है । इस संबंध में बच्ची के परिजनों ने गांव के ही गुडडू और रशीद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है । पुलिस ने कल देर रात एक आरोपी गुडडू को गिरफ्तार कर लिया है तथाा दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है ।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:33 PM
आठ वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले मे आठ वर्षीय एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रो ने आज बताया कि इस मामले मे हत्या का प्रकरण कायम कर लिया गया है लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों को उसके साथ ज्यादती की बात समझ में नहीं के कारण बालिका के शव को कल जबलपुर मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। जिले के करेली तहसील मुख्यालय के हनुमान वार्ड में अपने मामा के घर पलोहा से मॉ के पास मिलने आई बालिका को मंगलवार की शाम को कोई उठा कर ले गया और दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। आज दोपहर उसका शव एक खेत में मिला था।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:34 PM
बीस साल पुराने बलात्कार मामले में निचली अदालत खंगालेगी रिकार्ड

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 20 साल पुराने एक बलात्कार के मामले के आरोपी के जमानत मिलने के बाद इससे जुडी न्यायिक और पुलिस फाइलों के गायब हो जाने के बाद निचली अदालत को दोबारा रिकाडा6 को खंगालने का आज आदेश दिया। मुख्य न्यायाधीश डी .मुरूगेसन और न्यायमूर्ति वी.के.जैन की दो सदस्यीय खण्डपीठ ने इस बलात्कार मामले से सम्बधित साकेत की अदालत को आदेश दिया कि वह मामले मे देखे की दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता तो नहीं हो गया है और यदि ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू की जाए। अधिवक्ता श्वेता सिंह और सारिका मेहरा ने जनहित याचिका दायर करके न्यायालय को बताया कि इस मामले मे 19 साल पहले आरोपी को जमानत मिलने के बाद से ही आगे कोई सुनवायी नहीं हुई ।इस एक मामले के अलावा भी बलात्कार के कई ऐसे मामले है जिनमें फाइलो के गायब होने के बाद से आगे की सुनवायी ही नहीं हो पायी है। हालांकि पुलिस ने अदालत मे बताया कि इस मामले मे दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद केस बंद कर दिया गया था लेकिन उच्च न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेतें हुए सही स्थिति का पता लगाने का आदेश निचली अदालत को दिया है ।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:34 PM
बलात्कार के बाद बालिका की हत्या के मामले मे आरोपपत्र पेश

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टी.टी.नगर क्षेत्र मे तीन सप्ताह पहले आठ वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद नृशंस तरीके से हत्या के सिलसिले मे पुलिस ने अदालत मे आरोपी नंदकिशोर तमोली के खिलाफ आरोपपत्र पेश कर दिया। सत्र न्यायाधीश सुषमा खोसला की अदालत मे पेश किए गए लगभग दो सौ पन्नो के आरोपपत्र मे आरोपी के खिलाफ हत्या बलात्कार अपहरण साक्ष्य छिपाने और लैगिंक अपराधो से बाल संरक्षण अधिनियम 20।2 की धाराओ के तहत आरोप लगाए गए है। पुलिस ने कुल 55 गवाहो का इसमे जिक्र किया है। इस प्रकरण मे कल अदालत मे ट्रायल प्रोग्राम तय होने के साथ ही आरोप तय होने की संभावना है। इस प्रकरण की सुनवायी प्रतिदिन होगी और जल्दी ही इसका फैसला आने की संभावना है। पचास वर्षीय आरोपी ने यहां गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के सरकारी आवास के पास झाडियो मे आठ वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। यह घटना तीन फरवरी की है। आरोपी की झुग्गी घटनास्थल के पास ही बनी थी।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:34 PM
नाबालिग लड़की का अपहरण बलात्कार

मुजफ्फरनगर। यहां गाला गांव में एक दुकानदार ने एक बारह साल की लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया । पुलिस ने बताया कि यह नाबालिग लड़की इस दुकान पर कुछ सामान खरीदने गई थी लेकिन जब वापस नहीं लौटी तो उसके अभिभावकों ने उसकी तलाश की । उन्हें लड़की कल बेहोश हालत में दुकान के अंदर से मिली । पुलिस ने बताया कि दुकानदार मेहराज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है ।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:35 PM
वाटमोर को पाक कोच पद से इस्तीफा देना चाहिए : मोइन

लाहौर। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोइन खान ने राष्ट्रीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट श्रृंखला में करारी हार के मद्देनजर विदेशी कोच डेव वाटमोर से इस्तीफा देने के लिये कहा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि सही तरह की रणनीति नहीं बनाने के लिये कोच और कप्तान जिम्मेदार है जिसके कारण पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को किसी पाकिस्तानी को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। विदेशी कोच हमारी क्रिकेट संस्कृति के अनुरूप काम नहीं कर पाते हैं क्योंकि वे खिलाड़ियों को सही तरह से नहीं समझा सकते हैं।’ मोइन ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मोहसिन खान जैसे सफल कोच की जगह वाटमोर को कोच बनाने का फैसला बुद्धिमतापूर्ण नहीं था। वाटमोर एक साल में अच्छे परिणाम देने में नाकाम रहे है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर बोर्ड को उनकी जगह किसी स्थानीय कोच को यह पद सौंपने पर विचार करना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:35 PM
उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से तेज रफ्तार वाहनों का पता लगाने और दुर्घटनाओं को टालने के लिए समूचे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी ‘लैम्प पोस्ट’ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। यह सुझाव न्यायमूर्ति अजय खानविलकर की एक पीठ ने कल एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया। राजमार्गों पर दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को एक घंटे के अंदर मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की याचिका के जरिए मांग की गई है। अदालत ने सुझाव दिया कि राजमार्गों पर मरम्मत कार्य का जिम्मा ठेकेदारों को देते वक्त निविदा में यह शर्त भी शामिल करना चाहिए कि वे लैम्प पोस्ट :बिजली के खम्भो: पर सीसीटीवी लगाएंगे। पीठ ने कहा कि ये सीसीटीवी कैमरे नियंत्रण कक्ष से जुड़े होंगे ताकि दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों की आवाजाही की लगातार निगरानी की जा सके। इस मामले में न्याय मित्र के रूप में पेश हुए अरमीन वंदरेवाला ने कहा कि मुंबई में करीब 51 फीसदी सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। जनहित याचिका में दलील दी गई है कि राजमार्गों पर अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार और उन पर अधिक सामान लदे होने के चलते होते हैं।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:41 PM
अमेरिकी-ब्राजील उपक्रम को मिला अफगानिस्तान में विमानों का अनुबंध

वाशिंगटन। अफगानिस्तान की वायुसेना को अधिक सक्षम बनाने के प्रयासों के बीच अमेरिकी वायुसेना ने 20 हल्के लड़ाकू विमानों का ठेका अमेरिका एवं ब्राजील के संयुक्त उपक्रम को दिया है। यह संयुक्त उमक्रम अमेरिका कंपनी ‘सिएरा नेवादा कार्प’ और ब्राजील की कंपनी एम्बरेयर का है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने बताया कि इन 20 विमानों की आपूर्ति साल 2014 की गर्मियों में की जानी है। यह करार 42.7 करोड़ डालर का है। अमेरिकी उप रक्षा मंत्री एश कार्टर ने अपनी वायुसेना के इस फैसले की जानकारी ब्राजील के रक्षा मंत्री केलसो आमोरिम को फोन पर दी है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:42 PM
अग्रवाल बने वेतन आयोग के अध्यक्ष

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त नौकरशाह पीके अग्रवाल को नये वेतन (संशोधन) आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। आंध्र प्रदेश के गैर राजपत्रित अधिकारियों के संगठन ने आयोग गठित करने की मांग की थी और हड़ताल की चेतावनी भी दी थी। सरकार ने वेतन आयोग के गठन की घोषणा करते हुए अग्रवाल को इसका प्रमुख नियुक्त किया है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:42 PM
कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट के प्रसार को रोकने के लिए पाकिस्तान को और कदम उठाने की जरूरत : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिकी बलों को आईईडी से होने वाले खतरों के निपटारे के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान में कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट के प्रसार को रोकने के लिए और कदम उठाने को कहा है । आईईडी में इस्तेमाल होने वाले कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट के बारे में कहा जाता है कि अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की मौत इसी की वजह से हुई । विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘हमारे लिए अफगानिस्तान में अपने बलों के जीवन को आईईडी के खतरों से बचाना पाकिस्तान के साथ वार्ता में अहम प्राथमिकता रही है ।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि पाकिस्तान की सरकार और उद्योग दोनों को अफगानिस्तान में कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट के प्रसार को रोकने के लिए और कदम उठाने चाहिए ।’ उन्होंने स्वीकार किया कि कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट का उत्पादन करने वाली कंपनी के साथ और इस बाबत पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सहयोग में कुछ प्रगति हुई है । साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इस पर कुछ समय से काम कर रहा है ।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:43 PM
चर्च के लिये दान की अपनी रौलेक्स घडी

बेल्ग्रेड। बुल्गारिया के एक बिशप ने चर्च के बिजली के बिल का भुगतान करने के लिये अपनी कीमती रौलेक्स घडी दान मे दे दी है। बुल्गारिया के दूसरे शहर प्लोवदिव के बिशप निकोले ने सेट मारिया चर्च के लगभग दो हजार डालर के बिजली बिल चुकाने के लिये अपनी बेश कीमती रौलेक्स घडी चर्च के ट्रस्ट को दानकर दी। क्योकि गत 26 फरवरी से चर्च बिल चुकाने मे असमर्थ था। बिजली की दरो मे बढोत्तरी के बाद हुये विरोध के कारण यहां की सरकार को इस्तीफा देना पडा था।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:45 PM
डाक्टरो ने बनाई अफगानी लडकी की नाक

वाशिंगटन। अफगानिस्तान मे तालिबानी हुकूमत की नजीर बनी अफगानी लडकी आयशा मोहम्मदजई डाक्टरों की मेहनत की बदौलत जिंदगी की नयी पारी शुरू करने के लिए तैयार है। तालिबानी फरमान सुनाते हुए आयशा की नाक और कान काट दिये गये थे लेकिन डाक्टरो के अथक प्रयास से उसकी नाक प्लास्टिक सर्जरी के जरिए दोबारा बना दी गयी। अगस्त 20।0 मे टाइम मैगजीन की कवर गर्ल बनी आयशा की कटी नाक और कान देखकर किसी भी व्यक्ति का दिल दहल सकता था। आयशा की नाक और कान सिर्फ इसलिए काट डाले गये थे क्योकि उसने अपने अत्याचारी पति के चंगुल से भाग निकलने की कोशिश की थी। तालिबानी हुकूमत के जुल्मो से आयशा का आत्मविश्वास नहीं टूटा और आज 22 वर्षीय आयशा नयी उमंग से जिंदगी जीने के लिए तैयार है। आयशा ने ब्रिटिश टीवी चैनल पर कहा, मै अत्याचार सहने वाली उन सभी महिलाओ तक यह संदेश देना चाहती हूं कि कभी उम्मीद न छोडे और कभी हार न माने। अमेरिका नौसेना के बेथेस्डा अस्पताल में इलाज करा रही आयशा की नाक उसके ललाट और बांह की त्वचा से बनायी गयी है।डाक्टरो ने सबसेपहले आयशा के माथे पर छोटी डिस्क लगाई और इसे द्रव से भर दिया जिससे यह गुब्बारे की तरह फूल गया। इसके बाद कई आपरेशन करके नाक के अंदर की त्वचा बनायी गयी। आयशा की नाक तो बन गयी है लेकिन जख्म अभी भरे नहीं है।उनका नया चेहरा ब्रिटिश चैनल आईटीवी पर दिखाया गया जिसमे वह मुस्कुरा रही थी।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:46 PM
36 करोड से अधिक लोग श्रवण संबंधी बीमारी से पीडित

जेनेवा। विश्व स्वास्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय मे दुनिया भर मे 36 करोड से अधिक लोग श्रवण संबंधी बीमारी से पीडित है। संगठन ने तीन मार्च को कान देखभाल दिवस के अवसर पर यह रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्ष से अधिक उम्र का हर तीसरा व्यक्ति श्रवण संबंधी बीमारी से पीडित है। दुनियाभर मे इनकी संख्या लगभग साढे ।6 करोड हैं। इसके बाद ।5 वर्ष से कम उम्र के तीन करोड 20 लाख बच्चे भी न सुनने की बीमारी से पीडित है। डब्ल्यू एच ओ के अनुसार इनमे से लगभग आधे मामले ऐसे है जिनका अगर समय रहते इलाज किया जाता तो इस पर काबू पाया जा सकता था। संगठन के अनुसार दुनिया भर में सुनने की सहायक मशीन का कुल उत्पादन मौजूदा मांग से दस प्रतिशत कम विकासशील देशो मे इसकी हालात और भी बत्तर है जहां 40 पीडित लोगो में से मात्र एक को ही यह मशीन उपलब्ध हो पाती है। संगठन ने सभी देशो से अपील की है कि वे प्राथमिक स्वास्य संबंधी देखभाल के लिए अपने देश मे चलाये जा रहे कार्यक्रमो श्रवण संबंधी बीमारियो को शामिल करे।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:47 PM
गद्दाफी के प्रधानमंत्री को जेल मे दी जा रही है यातना

त्रिपोली। लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी के कार्यकाल मे देश के प्रधानमंत्री रहे अल बगदादी अल महमूदी को जेल मे यातना दिये जाने का खुलासा हुआ है। महमूदी के वकील मबरूक खुरशीद ने कहा, महमूदी की मौत भी हो सकती है। उन्हे पिछले 45 दिनो से यातनाये दी जा रही है और उनकी स्थिति बेहद गंभीर है। हमे उनकी बेहद चिंता है और हम जल्द ही उन्हे बचाने के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय अभियान भी छेडने जा रहे है। महमूदी को जिस जेल मे कैद रखा गया है उसके अधिकारियो ने इन आरोपो से इंकार कर दिया है। महमूदी को टयूनीशिया की सरकार ने पिछले वर्ष जून मे लीबिया को प्रत्यर्पित कर दिया था। वह गद्दाफी सरकार के प्रत्यर्पित किये जाने वाले सबसे आला अधिकारी थे। उन पर नवंबर मे भ्रष्टाचार तथा गद्दाफी विरोधी जनांदोलन के दौरान बडे पैमाने पर बलात्कार के कथित आदेश देने के मामले मे मुकदमे की सुनवाई शुरु की गयी थी। उल्लेखनीय है कि चार दशको तक लीबिया के शासक रहे मुअम्मर गददाफंी के शासन के खिलाफं वर्ष 20।। मे बडा जनप्रदर्शन उठ खडा हुआ था और वर्ष का अंत होते होते कर्नल गद्दाफी का नाम इतिहास बन चुका था। गद्दाफी की सेना पर जनांदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियो का व्यापक दमन करने के आरोप लगते रहे है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:48 PM
अमेरिका को पाक परमाणु रिएक्टरों की सुरक्षा में आईएईए के शामिल होने की उम्मीद

वाशिंगटन। अमेरिका की एक अधिकारी ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को पारदर्शी बताते हुए उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) पाकिस्तान के परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा में शामिल होगी। राष्ट्रीय सुरक्षा प्रशासन में रक्षा परमाणु अप्रसार की उप प्रशासक एनी हारिंगटन ने कल कांग्रेस की एक बैठक के दौरान सांसदों से कहा कि उन्हें आशा है कि आईएईए परमाणु उर्जा रिएक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने के कार्यक्रम का विस्तार करने में सक्षम होगा। एनी पाकिस्तान के परमाणु रिएक्टरों की सुरक्षा के मुद्दे पर इस्लामाबाद के साथ अमेरिकी संबंधों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक पारदर्शी संबंध है। अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान सरकार के साथ संबंध स्थापित किये हैं। हम पाकिस्तान के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हैं।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारी वहां वृहद बंदरगाह परियोजना है। हम वहां रेडियोधर्मी स्रोतों की सुरक्षा के लिए आईएईए की गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:50 PM
दुनिया मे सैन्य संतुलन कायम करेगी रूसी सेना-पुतिन

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस की सेना को एक बार फिंर से अपनी पुरानी भूमिका मे लौटते हुये दुनिया मे संतुलन कायम करने का बीडा संभालना होगा। पुतिन ने मास्को के बाहरी इलाके मे स्थित सेना जनरल स्टाफं अकादेमी मे वर्दीधारी अफंसरो को संबोधित करते हुये कहा, पश्चिमी देशो की ओर से सैन्य संतुलन मे गडबडी पैदा करने के प्रयास किये जाते रहे है। हमे इसका माकूल जवाब देना होगा और अगले तीन से पांच साल के दौरान रूसी सेना को इस नई जिम्मेदारी के लिये मुस्तैद बनाना होगा। रूस के सैन्य बलो के सर्वोच्च कमांडर पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशो के सैन्य गठबंधन (नाटो) के पूर्वी देशो की ओर कदम बढाने तथा अमेरिका के यूरोप के ऊपर मिसाइल रक्षा कवच कायम करने से रूस के आस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। उन्होने कहा कि सेना को हर स्थिति के लिये तैयार रखने के लिये प्रशिक्षण अभियानो मे तेजी लानी होगी और बिना पूर्व सूचना दिये इन्हे अंजाम देना होगा ताकि सैनिक आपात स्थिति के लिये तैयार हो सके। शीतयुद्ध काल मे वारसा सैन्य गठबंधन वाले समाजवादी मुल्को का नेतृत्व करने वाले सोवियत संघ का वर्ष ।99। मे विघटन हो गया था। रूस ने इसके बाद अपनी सेना के बजट मे भारी कटौती की थी लेकिन पुतिन ने देश की सेना को एक बार फिंर से बुलंदियो पर ले जाने का निर्णय लेते हुये वर्ष 2020 तक सैन्य आधुनिकीकरण पर 750 अरब डालर खर्च करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि रूस की सेना अब भी सोवियत संघ के जमाने के पुराने साजोसामान पर निर्भर है तथा इसमे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। सेना मे अनिवार्य भर्ती का नियम होने की वजह से रूसी युवाओ को कुछ वक्त सेना भर्ती मे भी बिताना होता है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 01:50 PM
पाकिस्तान में तालिबान ने विस्फोट कर चार स्कूलों को उड़ाया

इस्लामाबाद। तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान के अशांत मोहमंद कबायली इलाके में आज विस्फोट कर चार स्कूलों को उड़ा दिया। सरकार संचालित शैक्षणिक संस्थानों को नष्ट करने को लेकर किये गए हमलों की फेहरिस्त में यह ताजा घटना है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटों में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ये विस्फोट देर रात करीब ढाई बजे किये गए। गौरतलब है कि तालिबान मोहमंद एजेंसी में 100 से अधिक स्कूलों को नष्ट कर चुका है। यह इलाका अर्द्ध स्वायत्त सात कबायली जिलों में शामिल है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान सह शिक्षा और सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम के खिलाफ है। वह इसे गैर इस्लामी बताता है। आतंकवादियों ने पिछले पांच साल मेंं पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सैकड़ों स्कूलों को नष्ट कर दिया है जिनमें ज्यादातर लड़कियों के स्कूल हैं।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:14 PM
चीन का अगला अंतरिक्ष अभियान जून और अगस्त के बीच

बीजिंग। एक नया अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की नवीनतम महत्वाकांक्षी योजना के तहत चीन आगामी जून और अगस्त के बीच अपना अगला अंतरिक्ष अभियान शुरू करेगा। सरकारी समाचार एजेसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक गोबी मरूस्थल से अंतरिक्ष यान शेगहोउ-10 की लांचिंग की जायेगी तथा इसका संपर्क तियांगगांग। माड्यूल से जुडा रहेगा। इस यान मे तीन अंतरिक्ष यात्री भी रहेगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और रूस के बाद चीन अब तक अंतरिक्ष सुपरपावर का दर्जा हासिल करने की होड मे पीछे रहा है। लेकिन अगले अंतरिक्ष अभियान के जरिये उसके लिये अंतरिक्ष क्षेत्र मे फिर अपनी प्रगति को दिखाने का मौका सामने आयेगा।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:15 PM
प्रकाश की गति से घूम रहा है विशाल ब्लैकहोल

वॉशिंगटन। खगोलविदों ने पहली बार एक विशाल ब्लैकहोल के घूमने की गति मापी है। उनका दावा है कि यह ब्लैकहोल करीब करीब प्रकाश की गति से घूम रहा है। एनजीसी 1365 नामक आकाशगंगा के केंद्र में एक विशाल ब्लैकहोल है। इसका व्यास 20 लाख मील से भी अधिक यानी पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी से आठ गुना ज्यादा है। खगोलविदों ने न्यूक्लियर स्पेक्ट्रोस्कोपिक टेलिस्कोप एरे से मिले नए आंकड़ों और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक्सएमएम न्यूटॉन एक्सरे उपग्रहों के आंकड़ों का उपयोग कर ब्लैकहोल की घूमने की गति मापी। अध्ययन के बारे में जानकारी ‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित हुई है। अध्ययन के मुख्य लेखक गुइदो रिसालिती ने कहा ‘यह पहला अवसर है जब किसी ने विशाल ब्लैकहोल के घूमने की गति का वास्तविक माप लिया है।’ रिसालिती हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स :सीएफए: और आईएनएएफ.... एरसेत्री आॅब्जर्वेटरी से जुड़े हैं। ब्लैक होल का गुरूत्व इतना ज्यादा होता है कि जैसे ही वह घूमता है उसके आसपास जो भी है, वह भी घूमने लगता है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:16 PM
उच्च न्यायालय ने किशोर के किडनी प्रत्यारोपण प्रस्ताव पर शीघ्र फैसला करने को कहा

मुंबई। एक किशोर को राहत प्रदान करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने मानव अंग प्रत्यारोपण कानून के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित राज्य प्राधिकार समिति से किडनी प्रत्यारोपण संबंधी उसके प्रस्ताव पर शीघ्र फैसला करने को कहा है। किशोर द्वारा दायर याचिका पर न्यायमूति अभय ओक और न्यायमूर्ति के के ततेड की पीठ ने समिति को यह निर्देश दिया। अदालत को कल सूचित किया गया कि नवी मुंबई के नेरूल निवासी 17 वर्षीय लड़के को हर दिन तीन से चार बार डायलिसिस कराना होती है। उसे जन्म से ही मूत्र संबंधी बीमारी है और डाक्टरों ने उसे तत्काल किडनी प्रत्यारोपित कराने को कहा है। लड़के की मां के कार्यालय में काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी एक किडनी उसे दान करने की पेशकश की है। एक जनवरी को पेशकश करने वाले और लड़के ने राज्य प्राधिकार समिति तथा पुणे के एक निजी अस्पताल को संयुक्त आवेदन देकर किडनी प्रत्यारोपण पर विचार करने को कहा। उनके अनुरोध पर विचार नहीं किया गया। इसके बाद लड़के ने अपने अभिभावकों के जरिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने राज्य सरकार से कहा है कि वह राज्य प्राधिकार समिति के बारे में ब्यौरा देते हुए हलफनामा दाखिल करे।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:16 PM
भोजशाला को मस्जिद नहीं बनने देंगें : आचार्य धर्मेन्द्र

धार (मप्र)। विश्व हिन्दु परिषद के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आचार्य धर्मेन्द्र ने बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला को लेकर सरकार द्वारा की गयी ज्यादतियों को गलत बताते हुए चेतावनी दी है कि सरकार को इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। आचार्य धर्मेन्द्र ने भोजशाला के दर्शन करने के बाद एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए भोजशाला को सरस्वती का मंदिर बताया और कहा कि इसे मस्जिद नहीं बनने दिया जायेगा। उन्होने बसंत पंचमी पर कार्यकताओं पर हुए अत्याचार का निंदा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ जो कुछ हुआ, उसका हिसाब हम करेंगे। आचार्य धर्मेन्द्र ने कहा कि अब से भोजशाला आंदोलन का नाम भोजशाला मुक्तिवाहिनी होगा। उन्होने पुरातत्व विभाग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को यह कहने का अधिकार नहीं है कि मंदिर में कब पूजा होगी और कब नमाज पढी जायेगी। इधर राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन द्वारा राष्ट्रीय स्वाभिमान जनसुनवाई समिति गठित की गई है जो धार में हुए भोजशाला घटनाक्रम की जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:17 PM
ओड़िशा के संग्रहालय का दावा, उसके पास है मगरमच्छ की सबसे बड़ी खोपड़ी

केंद्रपाड़ा (ओड़िशा)। ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले के राजकणिका इलाके में स्थित पुरातन अवशेषों के एक निजी संग्रहालय ने अपने पास मगरमच्छ की सबसे बड़ी खोपड़ी होने का दावा किया। सरीसृपों और उभयचरों का अध्ययन करने वाले प्रसिद्ध जंतुविज्ञानी एचआर बस्टर्ड ने संग्रहालय का दौरा करने के बाद कहा कि एक मीटर लंबी मगरमच्छ की यह खोपड़ी दुनिया में अब तक पायी गयी इस तरह की सबसे बड़ी खोपड़ी है। भितरकणिका वन्यजीव उद्यान में सत्तर के दशक में मगरमच्छ संरक्षण परियोजना की शुरूआत करने वाले बस्टर्ड ने कहा, ‘मैं खोपड़ी के आकार को देखकर चौंक गया। ऐसी दूसरी सबसे बड़ी खोपड़ी लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम में है। इसकी लंबाई 70 सेंटीमीटर है। राजकणिका संग्रहालय में रखी खोपड़ी, ब्रिटिश म्यूजियम वाली खोपड़ी से 30 सेंटीमीटर ज्यादा लंबी है।’ बस्टर्ड ने कहा, ‘मैं केंद्रपाड़ा में रखी गयी खोपड़ी को मान्यता दिलाने की ओर अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) का ध्यान आकर्षित करूंगा।’ भितरकणिका में 22 फुट लंबा एक मगरमच्छ भी है जो गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा जीवित मगरमच्छ है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:17 PM
पांच बांग्लादेशियों को पांच-पांच साल की सजा

बालेश्वर (ओडिशा)। एक त्वरित अदालत ने यहां बांग्लादेश के पांच नागरिकों को वीजा नहीं रखने के मामले में पांच-पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (त्वरित अदालत) आरके साहू ने 2007 के अपराध के मामले में कल बांग्लादेशियों को दोषी ठहराने के साथ उन पर एक-एक हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना नहीं भर पाने की सूरत में विदेशी नागरिकों को जेल में तीन महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। दोषियों के नाम आरिफ खान, पौस खान, मोहम्मद अबुल बसर मुल्ला, मोहम्मद असादुल मुल्ला और जहीर हैं। इन पांचों को बालेश्वर की औद्योगिक पुलिस ने मई 2007 में वीजा नहीं रखने और डकैती करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अदालत ने सबूतों के अभाव में उन्हें डकैती के आरोप से बरी कर दिया।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:18 PM
पिनाक रॉकेट का सफल परीक्षण

बालेश्वर। ओडिशा के चांदीपुर तट पर स्थित आयुध प्रतिष्ठान से स्वदेश निर्मित ‘पिनाक’ रॉकेटों का सफल परीक्षण किया गया । रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘तीन पिनाक रॉकेटों का आज सफल परीक्षण किया गया ।’ साथ ही उन्होंने कहा कि कल कुछ और परीक्षण किए जाने की संभावना है । 30 और 31 जनवरी को भी ‘पिनाक’ रॉकेटों का इसी स्थल से परीक्षण किया गया था । 1995 के बाद से कई कड़ी जांचों से गुजर चुका ‘पिनाक’ पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल किया जा चुका है । सूत्रों ने बताया कि आज का परीक्षण आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान :एआरडीई: की पुणे इकाई ने चांदीपुर के प्रमाण और प्रायोगिक प्रतिष्ठान :पीएक्सई: के परीक्षण स्थल दो से किया । एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि बहु बैरल रॉकेट लांचर :एमबीआरएल: का विकास तोपों के स्थान पर इस्तेमाल करने के लिए किया गया है । उन्होंने कहा कि ‘पिनाक’ क्षेत्र 40 किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता वाला हथियार है ।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:18 PM
तिब्बत में आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में भिक्षु सहित पांच हिरासत में

बीजिंग। तिब्बत में आत्मदाह के जरिये विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए चीन की पुलिस ने पांच तिब्बतियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों में 21 साल का एक बौद्ध भिक्षु भी शामिल हैं जो तीन लोगों को आत्मदाह के लिए उकसाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने पश्चिमोत्तर चीनी प्रांत गांसू में कहा कि उसने कल पांच तिब्बतियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों पर तीन लोगों को आत्मदाह के लिए कथित तौर पर राजी करने का आरोप है। गांसू के अधिकारियों के अनुसार संदिग्धों की पहचान कारोंग ताकचेन, सामुतेन, ताशी, ग्यामुक्तसो, टेनबे ग्यालपो और तेंतसाग के रूप में की गयी है। पुलिस के अनुसार उन्होंने पाया कि 21 वर्षीय बौद्ध भिक्षु कारोंग ताकचेन पिछले जुलाई में गांसू प्रांत में आया था ताकि आत्मदाह प्रदर्शनों को अंजाम दिया जा सके। ताकचेन पड़ोसी सियाचुन प्रांत के एक मंदिर में भिक्षु है। उन्होंने बताया कि ताकचेन ने स्थानीय भिक्षुओं सामुतेन, ताशी ग्यामुक्तसो और तेंतसाग के साथ मिलीभगत कर कई जगहों पर आत्मदाह करने वाले लोगों की भर्ती की। पुलिस ने कहा कि उन्होंने 20 दिनों के भीतर कई आत्मदाह की घटनाओं को बढावा दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:18 PM
आलोचकों को यान ने दिया जवाब

बीजिंग। खुद पर चीन सरकार के करीबी होने का आरोप लगाने वाले आलोचकों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मो यान ने जवाब दिया है कि वह सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से नहीं लिखते। यान को अक्तूबर में साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और तब आलोचकों ने भी उनकी सराहना की थी। लेकिन चीनी असंतुष्ट उन्हें कम्युनिस्ट कठपुतली कह कर उनकी आलोचना करते रहे। जर्मन अखबार ‘देर स्पीगेल’ को दिए साक्षात्कार में यान ने कहा ‘मैं लगातार जोर दे कर कहता रहा हूं कि मैं पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि लोगों की तरफ से लिखता हूं। मैं भ्रष्ट अधिकारियों से नफरत करता हूं।’ उन्होंने निर्वासित चीनी असंतुष्ट लेखक लियाओ यिवु की भी आलोचना की जिन्होंने उन्हें ‘सरकारी कवि’ कहा है। यान ने कहा ‘मैं जानता हूं कि इस पुरस्कार के बाद :लियाओ को: मुझसे ईर्ष्या हुई है। मैं इसे समझता हूं। लेकिन आलोचना सही नहीं है। मेरे राजनीतिक विचार साफ हैं।’

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:19 PM
लश्कर ए झांगवी के प्रमुख को 11 शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने की जांच

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि प्रतिबंधित गुट लश्कर ए झांगवी के प्रमुख मलिक मोहम्मद इसहाक और उसके पुत्रों को अलग अलग प्रांतों से हथियारों के 11 लाइसेंस कैसे मिले। मलिक मोहम्मद इसहाक को शियाओं पर हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया जा चुका है। इसहाक और उसके दोनों पुत्रों को हथियारों के लाइसेंस बलूचिस्तान और सिंध प्रांत से मिले जबकि वे लोग पंजाब प्रांत के रहीम यार खान के रहने वाले हैं। जांच का मुख्य बिन्दु यही है। पंजाब सरकार ने संघीय गृह मंत्री रहमान मलिक से जवाब मांगा है कि इसहाक के खिलाफ आतंकवाद निरोधक कानून 1997 के तहत कई मामले लंबित हैं फिर भी उसे विदेश जाने की अनुमति कैसे दी गई। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की आज की खबर में कहा गया है कि पंजाब पुलिस की विशेष शाखा द्वारा तैयार गोपनीय रिपोर्ट में मामले की जांच के लिए आगे की कार्रवाई करने की मांग की गई है। पंजाब सरकार ने सिंध और बलूचिस्तान के प्राधिकारियों द्वारा इसहाक और उसके पुत्रों मलिक मोहम्मद उस्मान तथा मलिक मोहम्मद हकनवाज को जारी किए गए 11 शस्त्र लाइसेंसों का ब्यौरा मांगा है। क्वेटा में हुए हमलों का देशव्यापी विरोध किया गया। इनमें हमलों में करीब 200 लोगों की जान गई जिनमें ज्यादातर शिया हाजरा थे। पंजाब सरकार ने हाल ही में इसहाक को एक माह के लिए हिरासत में लिया है। लश्कर ए झांगवी ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हुए दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली थी। इसहाक पर वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता होने और दर्जनों शियाओं को मार डालने का आरोप है। जेल में 14 साल बिताने के बाद इसहाक जुलाई 2011 में रिहा हुआ। सुप्रीम कोर्ट से उसे जमानत मिली थी। राजनीतिक दलों ने पंजाब सरकार द्वारा इसहाक के खिलाफ की गई कार्रवाई को खारिज कर दिया। कई राजनीतिक दलों का कहना है कि पंजाब में सत्तारूढ पीएमएल-एन के अहल ए सुन्नत वल जमात के साथ गहरे रिश्ते हैं और अहल ए सुन्नत वल जमात को लश्कर ए झांगवी का मुखौटा समझा जाता है। विशेष शाखा द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि इसहाक ने सिंध और बलूचिस्तान से पांच शस्त्र लाइसेंस हासिल किए। सिंध सरकार द्वारा जारी स्वचालित हथियारों के तीन लाइसेंस जाकोबाबाद स्थित एक रिहायशी पते के लिए हैं। बलूचिस्तान सरकार द्वारा जारी दो लाइसेंस जाफराबाद और क्वेटा के रिहायशी पतों के लिए हैं। बलूचिस्तान सरकार ने इसहाक के बेटों के लिए असाल्ट हथियारों के तीन लाइसेंस जारी किए। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि पंजाब का गृह मंत्रालय यह पता लगाने के लिए मामले को संघीय गृह मंत्रालय के समक्ष उठा सकता है कि इसहाक और उसके बेटों को उन प्रांतों से हथियारों के लाइसेंस कैसे मिले जहां के वे निवासी नहीं हैं। दूसरी ओर पंजाब में चल रहे राज्य व्यापी अभियान के दौरान एएसडब्ल्यूजे, लश्कर ए झांगवी और सिपह ए सहबा पाकिस्तान के सदस्यों को सिर्फ हिरासत में लिया जा रहा है, गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। तीनों गुटों के 119 सदस्यों को जनादेश कानून (पब्लिक आर्डर ला) बनाए रखने के तहत ऐहतियातन हिरासत में लिया गया है। पुलिस और आतंकवाद निरोधक अधिकारियों का दावा है कि एसएसपी के एक नेता और कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुछ मामले दर्ज किए गए हैं। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें एएसडब्ल्यूजे के प्रांतीय प्रमुख मौलाना अब्दुल हमीद खालिद भी हैं।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:19 PM
तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाममोर्चा की झोली में आयी एक एक सीट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए तीन उपचुनावों में से एक एक सीट सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस, विपक्षी कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच बंट गयी है। पहले ये तीनों सीटें कांग्रेस के पास थीं और तब कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद की रेजीनगर सीट पर अपने पूर्व विधायक और तृणमूल कांग्रेस के मंत्री हुमायूं कबीर को हराकर अपनी पूर्व सहयोगी तृणमूल कांग्रेस से बदला ले लिया। कांग्रेस के रबीबुर आलम चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी वाममोर्चा के सिराजुल इस्लाम मंडल को 11,722 मतों से हराया। यहां सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। वाममोर्चा उम्मीदवार दीपक चटर्जी ने बीरभूम जिले की नलहाटी सीट पर कांग्रेस के अब्दुर्रहमान को 7,742 मतों के अंतर से हरा दिया। यहां भी सत्तारूढ पार्टी को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। सत्तारूढ दल के लिये एकमात्र संतोष की बात यह रही कि उसने मालदा जिले की इंग्लिश बाजार सीट जीत ली। यहां उनके मंत्री कृष्णनेन्दु नारायण चौधरी ने वाममोर्चा के कौशिक मिश्र को 20,452 मतों से हराया। पिछली बार उन्होंने यह सीट कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीता था। वर्ष 2011 के विधानसभा चुनावों में ये तीनों सीटें कांग्रेस के खाते में गयी थीं और उस समय तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर और मालदा जिले के इंग्लिशबाजार में उपचुनाव की जरूरत वर्तमान विधायकों क्रमश: हुमायूं कबीर और कृष्णेंदु नारायण चौधरी द्वारा कांग्रेस से दलबदल कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से पड़ी। वहीं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी के जंगीपुर संसदीय क्षेत्र से चुने जाने पर बीरभूम जिले की नलहटी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:20 PM
द.अफ्रीका में भारतीय मूल के डाक्टर के परमार्थ संगठन पर विशेष डाकटिकट

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी डाकघर ने भारतीय मूल के चिकित्सक इम्तियाज सुलेमान द्वारा शुरू किये गये एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले परमार्थ संगठन पर विशेष डाकटिकटों का सेट जारी किया है। डाकटिकट के लिए इस संगठन का नाम जनता ने तय किया था। दक्षिण अफ्रीकी राहत संगठन गिफ्ट आफ गिवर्स का सम्मान एक समारोह में किया गया जिसमें स्थानीय निवासियों और परमार्थ कार्य करने वाले अन्य स्वयंसेवियों ने भाग लिया। दक्षिण अफ्रीका की जनता द्वारा टिकट के लिए संगठन का नाम मनोनीत किये जाने के बाद दो वर्ष तक इसके डिजाइन का काम चला। इस काम को ओपन विंडो आर्ट स्कूल के एक युवा छात्र ने अंजाम दिया। इस युवा छात्र ने स्वीकार किया कि वह शुरू में गिफ्ट आफ गिवर्स के बारे में कुछ नहीं जानता था लेकिन जब उसने टिकट के बारे में अपना अध्ययन शुरू किया तो विश्व भर में आपदा राहत के क्षेत्र में संगठन द्वारा किये गये मानवतावादी कामों से वह बेहद प्रभावित हुआ। दक्षिण अफ्रीकी डाकघर में निगमित मामलों के अधिकारी लंगाइल नोसा ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी डाकघर में हम डाकटिकटों को अपने देश का राजदूत समझते हैं। ये बिल्कुल वैसे ही होते हैं जैसा कि गिफ्ट आफ गिवर्स ने काम किया है।’ सुलेमान ने कहा कि केवल डाकटिकट ही बता सकते हैं कि हमारी संस्था किस मकसद के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘यह विशेष तौर पर महत्वपूर्ण है कि दक्षिण अफ्रीका की जनता ने हमारे काम की पहचान करने हुए डाक टिकट का निर्णय किया। यह हमारे कर्मियों एवं दानदाताओं के लिए सम्मान की बात है जिन्होंने काम को संभव बनाया।’

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:20 PM
भुवनेश्वर में वायु गलियारा बनाएगा तटरक्षक बल

बहरमपुर (ओड़िशा)। ओड़िशा के तटों के आस पास के क्षेत्रों में निगरानी और कड़ी करने के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक बल ने भुवनेश्वर में एक विशेष गलियारा बनाने का निर्णय किया है। तटरक्षक बल (उत्तर पूर्व) के कमांडर के सी पांडे ने कहा कि ओड़िशा के तट के पास कई औद्योगिक और तटीय योजनाओं की शुरुआत होने वाली है और यह प्रस्तावित वायु गलियारा इन सभी के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, ‘इन परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर तटीय सुरक्षा आवश्यक है।’ वर्तमान में ओड़िशा तट की हवाई निगरानी कोलकाता और चेन्नई के वायु गलियारे से संचालित होता है। इसके लिए किसी भी तरह के आक्रमण से बचाने के लिए राजधानी में कम से कम एक वायु गलियारे को स्थापित करने की योजना है। पांडे ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अगले दो या तीन महीनों में हवाई निगरानी के लिए यह गलियारा तैयार हो जाएगा।’ पांडे गोपालपुर में तटरक्षक स्टेशन के शुभारंभ के लिए गंजम जिले में थे। तटरक्षक इसके लिए पारादीप में अपने स्टेशन की मजबूती के लिए इसमें दो इंटरसेप्टर पोत को शामिल करेगा । उन्होंने कहा, ‘ये जहाजें न केवल ओड़िशा के 482 किलोमीटर लंबे तटीय इलाकों में सेवा देगी बल्कि यह देश के पूर्वी तट की सुरक्षा में भी मदद करेगी।’ तटरक्षक के पारादीप स्टेशन के पास दो फास्ट पैट्रोल वेसेल(तीव्र गश्ती पोत-एफपीवी) हैं और एक आफ शोर पैट्रोल वेसेल (अपतटीय गश्ती पोत-ओपीवी) है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:21 PM
जीत के लिये कुर्बान कर देता 175 रन : तेंदुलकर

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर को हैदराबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की धांसू पारी के बावजूद भारत को जीत नहीं दिला पाने का मलाल आज भी है और उन्होंने कहा कि उन्हें जीत के लिये इस पारी को कुर्बान करने में भी हिचकिचाहट नहीं होती। तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच नवंबर 2009 को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेले गये पांचवें एकदिवसीय मैच में 141 गेंदों का सामना करके 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से 175 रन की जोरदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बावजूद भारत तीन रन से मैच हार गया था। नवाबों के शहर में कई यादगार पारियां खेलने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के बारे में बीसीसीआई टीवी में लिखा है, ‘यह निश्चित तौर पर मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी लेकिन मैं जीत के लिये उन 175 रनों को खुशी खुशी कुर्बान कर देता।’ तेंदुलकर ने कहा कि अक्सर उनसे शारजाह में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाये दो शतकों से इस पारी की तुलना के बारे में कहा जाता है लेकिन यह दोनों अलग अलग परिस्थितियों में बनी थी। उन्होंने कहा, ‘कुछ अवसरों मुझसे 175 रन की पारी की तुलना इसी टीम के खिलाफ 1998 में शारजाह में लगाये गये लगातार दो शतकों (143 और 134 रन) से करने के लिये कहा जाता है। मुझे नहीं लगता कि तुलना की जा सकती है। शारजाह में त्रिकोणीय श्रृंखला के आखिरी चरण में अपेक्षाएं बहुत अधिक थी। हैदराबाद का शतक द्विपक्षीय श्रृंखला के बीच में लगाया गया था। इसलिए शारीरिक और मानसिक तौर पर परिस्थितियां बहुत भिन्न थी।’
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच दो मार्च से हैदराबाद में खेला जाएगा जहां से तेंदुलकर की कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। इनमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी 186 रन की बेहतरीन पारी भी शामिल है। तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी के बारे में लिखा है कि भारत के लिये वह काफी महत्वपूर्ण मैच था क्योंकि जो भी टीम जीत दर्ज करती वह 3-2 से बढत हासिल करती जबकि हारने वाली टीम पर दबाव बढ जाता। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके आक्रामक रवैया अपनाया तथा शेन वाटसन और शान मार्श ने पहले विकेट के लिये 145 रन की साझेदारी की। ‘जब उन्होंने चार विकेट पर 350 रन बनाये तो कई ने हमारी जीत की उम्मीद छोड़ दी थी।’ तेंदुलकर के अनुसार, ‘बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बात यह होती है कि रणनीति को लेकर आप किसी तरह से असमंजस में नहीं होते। हम जानते थे कि हमें शुरू से ही स्ट्रोक खेलने होंगे। मुझे महसूस हुआ कि मैं गेंद को सही टाइमिंग से नहीं खेल पा रहा हूं और इसलिए मैंने बल्ला बदला। मैंने पूरी तरह से नया बल्ला लिया और इससे पूरी परिस्थिति बदल गयी।’ उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा था। ... मैं अपने स्ट्रोक अच्छी तरह से खेल रहा था। हमारा मध्यक्रम नाकाम रहा लेकिन सुरेश रैना पूरे लय में बल्लेबाजी कर रहा था। हमने 137 रन की अच्छी साझेदारी की।’ तेंदुलकर ने लिखा है, ‘सुरेश 43वें ओवर में विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुआ। हरभजन सिंह भी जल्दी आउट हो गया जिससे स्कोर छह विकेट पर 300 रन हो गया लेकिन मुझे लग रहा था मैच हमारे नियंत्रण में है। यह केवल क्रीज पर टिके रहने, अच्छी तरह से रनिंग करने और खराब गेंदों को कड़ा सबक सिखाने से जुड़ा सवाल था।’ भारत जब लक्ष्य से 19 रन पीछे थे तब तेंदुलकर क्लाइंट मैकाय की गेंद पर नाथन हारिट्ज को कैच थमा दिया था। मास्टर ब्लास्टर ने लिखा है कि वह इससे काफी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘तब हम केवल 19 रन पीछे थे जब मैकाय की गेंद शाट फाइन लेग पर उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन हारिट्ज को कैच दे बैठा। मैं बहुत निराश था। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन विकेट गिरते रहे और हम तीन रन से मैच हार गये।’ तेंदुलकर ने हैदराबाद से अपने लगाव के बारे में लिखा है, ‘हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम से मेरी कुछ खुशनुमा यादें जुड़ी हुई हैं। यही वह मैदान था जहां मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 . 2000 में 186 रन बनाये थे। नये राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं हैं। मैदान बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है तथा खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिये बेहतर सुविधाएं हैं।’

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:24 PM
आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग के मैचों का सीधा प्रसारण

दुबई। आईसीसी ने पेप्सी विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप 2011-2013 के बाकी तीन दौर के 16 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा की । पांचवां दौर छह मार्च से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है । पहली बार चैम्पियनशिप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी । पांचवें दौर के चार मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आईसीसी क्रिकेट डाटकाम पर होगी और दर्शक इन्हें मुफ्त देख सकेंगे । आईसीसी के वैश्विक विकास प्रबंधक टिम एंडरसन ने कहा, ‘क्रिकेट को एसोसिएट और एफीलिएट सदस्य देशों में लोकप्रिय बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है ।’ उन्होंने कहा, ‘आयरलैंड के केविन ओब्रायन और पाल स्टर्लिंग और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मोहम्मद शहजाद इसका उदाहरण है कि इस स्तर पर भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।’ पांचवें दौर में अफगानिस्तान का सामना छह और आठ मार्च को दो वनडे में स्काटलैंड से होगा । अफगानिस्तान को 2015 आईसीसी विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये ये मुकाबले जीतने होंगे ताकि शीर्ष दो में रह सके । इसके अलावा 18 और 20 मार्च को आयरलैंड की टीम संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी । छठा दौर जुलाई अगस्त में और सातवां तथा आखिरी दौर सितंबर अक्तूबर में खेला जायेगा ।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:24 PM
मामी को ले भागा कलयुगी भांजा

खंडवा (मप्र)। जिस भांजे को उसके मामा ने बेरोजगार समझकर खेती-किसानी के काम में हाथ बंटाने के लिए बुलाया था, वह अपनी मामी को ही बहला-फुसलाकर ले उड़ा। पुलिस अधीक्षक को गत मंगलवार अपनी लिखित शिकायत में जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के बिजौरामाफी गांव निवासी शेरसिंह कोरकू ने कहा है कि वह सिंगाजी ताप परियोजना में सुरक्षा गार्ड के बतौर कार्यरत है और उसकी पत्नी रेखाबाई स्वास्थ्य महकमे में आशा कार्यकर्ता है। उसने अपने भांजे सुशील बछानिया (20) को बेरोजगार समझकर खेती-किसानी के काम के लिए बुलाया था, लेकिन गत 19 फरवरी को अपनी मामी को लेकर फरार हो गया है। उसने पुलिस से गुहार की है कि उसकी पत्नी को शीघ्र तलाश किया जाए और सुशील के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। इस शिकायत में उसने कहा है कि वह उसके तीन साल के पुत्र को अपने साथ ले गई है, जबकि पांच साल की पुत्री को घर में ही छोड़ गई है। शेरसिंह ने कहा कि उसका सगा भांजा सुशील पिछले साल अक्टूबर से बिजौरामाफी में रहकर उसकी खेती-बाड़ी संभाल रहा था। गत 19 फरवरी को उसकी पत्नी रेखा तीन साल के बच्चे को लेकर सिलाई सीखने का कहकर मूंदी गांव गई थी और फिर नहीं लौटी। उसके साथ सुशील का भी कोई पता नहीं चला, उसके साथ ही घर में रखे पच्चीस हजार रुपए भी गायब है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:25 PM
व्यापार, आर्थिक संबंधों को बढावा दें भारत और ईरान : प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत और ईरान को व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को बढावा देने के लिए, दोनों देशों और क्षेत्र की जनता के बीच संपर्क बढाने के लिए काम करना चाहिए। राष्ट्रपति भवन में ईरान के एक संसदीय दल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘ऐतिहासिक रूप से दोनों देशों की जनता और संस्कृतियों में मेलजोल रहा है।’ मुखर्जी ने कल कहा, ‘भारत और ईरान के बीच मजबूत आर्थिक द्विपक्षीय संबंध हैं और इन्हें दोनों देशों की जनता के फायदे के लिए और बढावा दिए जाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें व्यापार एवं आर्थिक संबंधों और दोनों देशों एवं क्षेत्र की जनता के बीच संपर्क को बढावा देने के लिए काम करना चाहिए।’ राष्ट्रपति भवन के एक बयान के अनुसार मुखर्जी ने कहा कि दोनों देशों के शानदार द्विपक्षीय संबंध, उच्च स्तरीय आदान-प्रदानों और नियमित वार्ताओं द्वारा संपर्क के माध्यम से मजबूत बने हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान भारत के लिए कच्चे तेल का महत्वपूर्ण स्त्रोत है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय द्विपक्षीय व्यापार ईरान के पक्ष में है। भारतीय बाजार ईरान से आयात के लिए खुला हुआ है। भारत उम्मीद करता है कि ईरान भारत से और माल का आयात करेगा।’ मुखर्जी ने कहा कि भारत और ईरान पर क्षेत्र एवं विश्व के सामने मौजूद आतंकवाद, उर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण एवं प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतियों से निपटने की जिम्मेदारी है। ईरानी दल के नेता और मजलिस के अध्यक्ष डॉक्टर अली लारीजानी ने कहा, ‘भारत और ईरान की जड़ें एक जैसी हैं और हमारी मंजिलें भी एक जैसी ही हैं। दोनों देशों के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग संभव है।’

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:25 PM
खेत में मवेशी चराने पर महंत की जघन्य हत्या

रायसेन (मप्र)। जिले के गैरतगंज थाना अंतर्गत ग्राम पाटन में एक मंदिर के महंत की दो युवकों द्वारा खेत में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम पाटन से दो किलोमीटर दूर जंगल में ओम कुटी मंदिर में वर्षों से निवासरत 70 वर्षीय महंत रामलाल दास बाबा मंदिर की करीब पांच एकड़ भूमि पर खेती करवाते थे। उससे लगा हुआ ग्राम पाटन के प्रकाश गड़रिया, पूरन हरिजन का खेत है। बाबा ने पांच-छह गाय-बैल पाल रखे हैं, जो आए दिन मेड़ पड़ोसियों के खेत में बोई गई गेहूं-चने की फसल चरने चले जाते थे, जिस पर उनका व बाबा का आए दिन वाद-विवाद होता रहता था। कल भी बाबा के पशु पड़ोसी के खेत में चरने फिर से पहुंच गए, जिस पर बाबा एवं मेड़ पड़ोसी प्रकाश बेड़िया एवं पूरन के बीच वाद-विवाद इतना बढा कि उक्त दोनों युवकों ने कुल्हाड़ियों से बाबा पर हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। गैरतगंज पुलिस को घटना की सूचना दी गई तब थाना प्रभारी एस एस पटेल घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर घायल महंत को अस्पताल लेकर आए, यहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण भोपाल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि दोनो आरोपियों को पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:26 PM
दबंग-2 की पांडेजी की सीटी को उच्च न्यायालय में चुनौती

जबलपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने दबंग-2 के लोकप्रिय गाने पांडे जी बजाएं सीटी को चुनौती देने वाली यचिका का निराकरण इस निर्देश के साथ किया है कि याचिकाकर्ता सेंसर बोर्ड के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत करे। रीवा निवासी रमेश प्रसाद पांडे की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि दबंग-2 फिल्म के एक गाने के बोल पांडे जी बजाएं सीटी हैं, जिससे पांडे उपनाम के लोगों की भावना आहत हो रही है। याचिका में कहा गया कि देश के प्रथम क्रांतिकारी के रूप में मंगल पांडे को जाना जाता है। इसके अलावा इस उपनाम के कई व्यक्ति देश के लिए गौरव हैं। याचिका में फिल्म अभिनेता सलमान खान, निर्देशक अरबाज खान व केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पक्ष बनाया गया था। याचिका की सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार के अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोवडे एवं संजय यादव की युगलपीठ को बताया कि याचिकाकर्ता की तरफ से सेंसर बोर्ड में कोई आपत्ति दायर नहीं की गई है। उन्हें गाने के बोल से आपत्ति है तो पहले सेंसर बोर्ड के समक्ष आपत्ति प्रस्तुत करनी चाहिए थी जबकि उन्होंने सीधे उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। युगलपीठ ने कल याचिका का निराकरण इस आदेश के साथ किया कि याचिकाकर्ता सेंसर बोर्ड के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत करे।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:26 PM
यूरोप के अंगूर बागो मे भारतीय तोतों ने मचाई तबाही

कोपेनहेगन। यूरोपीय देश इन दिनो अपने अंगूर बागो के नये भारतीय दुश्मन से तबाह है जो उनके कुल उत्पादन का एक बडा हिस्सा चट कर जाता है। यूरोप के कम से कम 12 फल उत्पादक देश भारतीय तोतो से परेशान है जो उनके उत्पादन का एक बडा हिस्सा मिनटो मे खत्म कर देते है। यूरोपीय संघ को पर्यावरण आधारित सूचनाये प्रदान करने वाली यूरोप पर्यावरण एजेसी .ईईए.ने हाल ही मे इस विषय पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। ईईए के मुताबिक ।960 और ।970 के दशक मे यूरोपीय देशो मे पालतू भारतीय तोतो को खरीदने का प्रचलन जोर पर था। इसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के तोते खूब खरीदे गये और उन्हे पिंजरे मे रखा गया। इसके बाद या तो ये तोते किसी तरह पिंजरे से निकले या इन्हे छोड दिया गया जिसकी वजह से इनकी संख्या धीरे धीेरे काफी बढ गयी। ईईए का कहना है कि बेल्जियम.स्लोवानिया.यूनान. ब्रटिेन और नीदरलैड जैसे फल उत्पादक यूरोपीय देशों और इजरायल तथा तुर्ी मे भारतीय तोतों ने कहर ढा रखा है।ये तोते अंगूर बागों के अलावा नाशपाती .सेब.बेर और चेरी की फसल भी चट कर रहे है। ईईए ने विधेयक पारित कर भारतीय तोतो को पालतू बनाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एजेसी का कहना है कि ये तोते न सिर्फ फसल बर्बाद करते है बल्कि कई बीमारियो को भी फैलाते है। रिपोर्ट मे भारत मे तोतो के कारण मक्का और पशुओ के लिए उगाये जाने वाले चारे के उत्पादन मे क्रमश 8। और 74 प्रतिशत का नुकसान होने का दावा किया गया है। ये तोते भारत और पाकिस्तान मे कई तरह की फसल खाते है। तोते फलो के अलावा दलहन और तिलहन की फसलो को भी नुकसान पहुंचाते है।

Dark Saint Alaick
01-03-2013, 02:27 PM
सूचना न देने पर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान पर दो हजार का जुर्माना

अजमेर। जिला उपभोक्ता मंच ने सूचना के अधिकार के तहत नीयत समय पर सूचना उपलब्ध नही कराने पर दो हजार रुपये का जुर्माना किया है । मंच के समक्ष प्रार्थी एस एल तलरेजा ने परिवाद पेश कर बताया कि उसने एक सितम्बर 2011 को संस्थान मे शुल्क जमा कराकर सूचना मांगी थी लेकिन क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान की ओर से निर्धारित 30 दिन मे जानकारी उपलब्ध नही करायी । मंच के समक्ष अप्रार्थी की ओर से पेश किये गये जवाब मे बताया गया कि प्रार्थी का कोई आवेदन संस्थान को प्राप्त नही हुआ है अत: संस्थान किसी भी प्रकार सेवा मे कमी का दोषी नही है । मंच के अध्यक्ष कमलराज सिंघवी तथा सदस्य विजेन्द्र कुमार मेहता ने मामले मे निर्णय देते हुए कहा कि अप्रार्थी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मंच को भ्रमित करने का प्रयास किया है ।संस्थान ने निर्धारित शुल्क लेने के पश्चात भी सेवा उपलब्ध नही करवा कर सेवा दोष किया है अत: प्रार्थी क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का अधिकारी है । मंच ने संस्थान पर लगाये गये जुर्माने मे से पांच सौ रुपये प्रार्थी को तथा शेष डेढ हजार रुपये राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष जयपुर मे जमा कराने के आदेश दिये है ।