PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 [11] 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 01:22 AM
लूंग ने मनमोहन को दी बधाई

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14826&stc=1&d=1327526523

सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसिन लूंग ने देश के 63वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा है कि भारत उनका महत्वपूर्ण दोस्त है और हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अवसरों की तलाश करने के इच्छुक हैं। ली ने अपने समकक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे बधाई पत्र में कहा कि भारत सिंगापुर के लिए महत्वपूर्ण दोस्त है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने वर्ष 2005 में व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) किया था। यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने कहा कि सीईसीए की दूसरी समीक्षा के बाद मैं दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने की आाशा से देख रहा हूं। उन्होंने 2012 में आशियान-भारत शिखर बैठक की 10वीं वर्षगांठ और आशियान-भारत की वार्ता के 20वें साल में भारत द्वारा सक्रिय भागीदारी जारी रखने का स्वागत किया।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 01:33 AM
रिलायंस ड्रीमवर्क्स की तीन फिल्में 11 आस्कर पुरस्कार के लिए नामित

लॉस एंजिलिस। रिलायंस डीमवर्क्स की भागीदारी से बनी तीन फिल्मों ‘वार हार्स’ ‘द हेल्प’ और ‘रीयल स्टील’ को कुल 11 आस्कर पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय कंपनी को इतने बड़े पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। पुरस्कार के लिए नामित फिल्म ‘वार हॉर्स’ का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया है। इस फिल्म को कुछ छह श्रेणियों बेहतरीन फिल्म, ध्वनि संपादन, ध्वनि मिश्रण, वास्तविक के चित्रण (जॉन विलियम) कला निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी के लिए नामित किया गया है। भावनात्मक कथानक को प्रदर्शित करने वाली यह फिल्म देश में 10 फरवरी को जारी की जाएगी। इसके अलावा ‘द हेल्प’ को बेहतरीन चित्रण, बेहतरीन अभिनेत्री (विओला डेविस), बेहतरीन सहयोगी कलाकार (जेसिका चेस्टन और आक्टिवा स्पेंसर) के लिए नामित किया गया है। इसके साथ ही ह्यूज जैकमैन के अभिनय वाली फिल्म ‘रीयल स्टील’ को दृश्य विधा में बेहतरीन उपलब्धि की श्रेणी में आस्कर पुरस्कार देने के लिए नामित किया गया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 01:36 AM
देश की तरक्की आम आदमी के हाथों में : राहुल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14827&stc=1&d=1327527341

जालंधर। देश की तरक्की आम आदमी के हाथों में होने की बात करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि देश का विकास किसी राजनीतिक दल या नेताओं के हाथ नहीं होता है, बल्कि इसे आगे ले जाने का काम आम आदमी करता है। कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने यहां आए राहुल गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का विकास कोई राजनेता अथवा राजनीतिक दल नहीं करता है। इसका विकास आम आदमी करता है जो देश की समृद्धि के लिए दिन रात कठिन मेहनत करता है। कांग्रेस की सरकारों को आम आदमी की सरकार बताते हुए राहुल ने कहा कि पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो आम आदमी को उसके कठिन मेहनत का लाभ विभिन्न योजनाओं के तहत मिलेगा, जिससे पिछले पांच सालों लोग वंचित रहे हैं। केंद्र में जब हमारी पार्टी की सरकार बनी थी तो हमने एक ही वादा किया था कि यह कांग्रेस की सरकार आम आदमी की सरकार होगी। हमने उसे कर दिखाया। आम लोगों के कल्याण के लिए केंद्र की सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई। उन्होंने कहा कि हमने लोगों के रोजगार के लिए मनरेगा योजना चलाई। इससे गांव के लोगों को रोजगार मिला। उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। किसानों की समस्याओं को देखते हुए केन्द्र सरकार ने किसानों का साठ हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। इसके अलावा सरकारी काम-काज की जानकारी आपको मिले इसके लिए सूचना का अधिकार कानून की शुरुआत की।
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि पंजाब की शिरोमणि अकाली दल भाजपा गठबंधन की सरकार केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में विफल रही है। विभिन्न योजनाओं के पैसों को खर्च करने में विफल रही है। इससे न तो आम आदमी, गरीबों और वंचितों का विकास हो सका है और न ही प्रदेश का। रथयात्रा के लिए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को आडेÞ हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि लोगों जगाने के लिए उन्होंने जनचेतना यात्रा पूरे देश में शुरू कर दी, लेकिन पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हो रहे भ्रष्टाचार को वह नहीं देख सके हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 01:37 AM
यूपी में चुनावी अभियान प्रबंधन के लिए राहुल ने पार्टी विधायकों को नियुक्त किया

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने देश भर के 49 कांग्रेस विधायकों को उत्तर प्रदेश के चुनिंदा विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार और विधानसभा चुनावों की कमान संभाल कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रभार सौंपा है। राहुल गांधी ने स्वयं इन 49 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव किया है जहां प्रथम और दूसरे चरण में मतदान होना है। इन विधानसभा क्षेत्रों में खड़े प्रत्याशी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि युवक कांग्रेस से जुड़े इन विधायकों से कहा गया है कि उन्हें जो विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए हैं, वहां वे नामांकन दाखिल करने से लेकर चुनाव होने तक डेरा डाले रहें, ताकि हर काम योजना के मुताबिक हो। युवक कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह विधायक पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का सहयोग करेंगे। चूंकि ये विधायक अनुभवी हैं, इसलिए वे चुनावी रणनीति पर सलाह देंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे एवं अभियान का प्रबंधन देखेंगे। प्रत्येक विधायक के जिम्मे एक विधानसभा क्षेत्र होगा, क्योंकि ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं है। इन विधायकों के काम की निगरानी तीन सांसद कर रहे हैं और सभी से कहा गया है कि वे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह को रिपोर्ट करें। विधायक एवं सांसद चुनावी अभियान की निगरानी करेंगे और बूथ स्तरीय अधिकारियों से वार्ता करेंगे और जरुरत पड़ने पर ‘उपचारात्मक उपाय’ करेंगे।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 01:38 AM
वंदे मातरम् का नया संस्करण

नई दिल्ली। देश के 63वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 21 जाने माने गायकों और संगीतकारों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के नए संस्करण को अपनी आवाज दी है। इसे तबलावादक विक्रम घोष ने संगीतबद्ध किया है। बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा 1882 में लिखे गए इस महान गीत को तैयार करने में सोनू निगम, शंकर महोदवन, सुनिधि चौहान, शुभा मुद्गल, रूप कुमार राठौड़, महालक्ष्मी अय्यर, पलाश सेन और उनका बैंड ‘इंडियन ओशन’ भी शामिल हैं। घोष ने यहां एल्बम ‘वंदे मातरम्’ के उद्घाटन पर कहा कि वंदे मातरम् का मेरा संस्करण आत्मविश्लेषी है। यह राष्ट्र गीत है जिसे स्वतंत्रता के 64 साल बाद एक नए मधुर गीत के रूप में पेश किया गया है। छह मिनट लंबा वीडियो निगम की शास्त्रीय तान से शुरू होता है और बाद में बहुत सी लोक तानों के जरिए अंत में ‘इंडियन ओशन’ बैंड की रॉक शैली में प्रवेश करता है। निगम ने कहा कि गीत मूलत: तीन हिस्सों बालीवुड, शास्त्रीय और रॉक में विभाजित है। इसमें हमारे देश में मौजूद सभी तरह के संगीत के समावेश की कोशिश की गई है। वीडियो गणतंत्र दिवस पर देश के सभी 60 हवाई अड्डों पर प्रदर्शित किया जाएगा और विभिन्न समाचार चैनलों पर भी प्रसारित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 01:49 AM
खराब फल गिराने के लिए पेड़ इतना भी न हिलाएं कि पेड़ ही गिर जाए : प्रतिभा पाटील

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14828&stc=1&d=1327528156

नई दिल्ली। हर बात पर शंका करने की प्रवृत्ति पर चिन्ता का इजहार करते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने कहा है कि हो सकता है हमारी संस्थाएं दोषरहित न हों, लेकिन इन संस्थाओं ने कई चुनौतियों का सामना किया है और इनमें किसी तरह का बदलाव लाने के लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। राष्ट्रपति ने देश के 63वें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि ‘संस्थाओं में सुधार करते समय हमें इस बात से सतर्क होना पड़ेगा कि खराब फलों को गिराने के लिए पेड़ को इतना भी न हिला दिया जाए कि पेड़ ही नीचे आ गिरे।’ उन्होंने कहा कि अल्पकालिक दबाव होंगे, लेकिन इस प्रक्रिया में दीर्घकालिक लक्ष्यों से नजर नहीं हटनी चाहिए। हमें महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एजेंडा पर मिल जुलकर काम करना चाहिए। भारत अपने लोकतांत्रिक रिकार्ड को लेकर गौरव कर सकता है, लेकिन जैसा कि किसी भी सक्रिय लोकतंत्र में होता है, उसे दबावों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण पहलू नजरियों की अभिव्यक्ति है। अनवरत वार्ता की यह प्रक्रिया इस प्रकार चलनी चाहिए कि हम एक दूसरे को सुनने के लिए तैयार रहें। जो लोग लोकतंत्र में भरोसा करते हैं, उन्हें अन्य लोगों के नजरिए के तर्क को देखना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि हम अकसर तत्परता से दूसरों को दोषी ठहरा देते हैं, लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं दे पाते। ऐसा लगता है कि हर चीज पर शंका करने की प्रवृद्यित्त सी हो गई है। क्या हमें अपनी जनता और संस्थाओं की क्षमता में आस्था नहीं है। क्या हम अपने ही बीच अविश्वास का जोखिम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण बडे संयम और कुर्बानियों से होता है और भारत जैसे विशाल देश के लिए फूट नहीं बल्कि एकता ही सही रास्ता है। पाटील ने कहा कि सभी मुद्दों का समाधान वार्ता के जरिए होना चाहिए और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। नकारात्मकता और अस्वीकार्यता अपनी नियति की ओर बढते एक गतिशील देश का रास्ता नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हमारी संस्थाएं दोषरहित न हों, लेकिन इन संस्थाओं ने कई चुनौतियों का सामना किया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 03:26 AM
भारत में रहकर भी पाइए ब्रिटेन की डिग्री

लंदन। ब्रिटेन की डेविड केमरन सरकार ने उच्च शिक्षा को नए सिरे से गति देने के लिए आज एक बड़ी पहल की घोषणा की जिसके तहत अपने ही देश में रहकर ब्रिटेन में नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार ने यह कदम विद्यार्थियों में शिक्षा के इस तरीके को लेकर बढ़ते रुझान को देखते हुए उठाया है। उच्च शिक्षा अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि 8,340 विद्यार्थी ऐसे थे जिन्होंने ब्रिटेन स्थित संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन कराया और भारत में रहकर ही पढ़ाई की। उल्लेखनीय है कि हर साल हजारों भारतीय विद्यार्थी अपने खर्च पर यहां के विभिन्न विश्वविद्यालयों व संस्थानों में पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी भारत में ही रहकर यहां नामांकन कराना चाहते हैं, ताकि खर्च बचे। ब्रिटेन में इस तरह की शिक्षा को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा (टीएनई) कहा जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इस शिक्षा को लेकर रुझान लगातार बढ़ा है, क्योंकि विद्यार्थी कड़े वीजा नियम सहित अन्य कारणों के चलते अपने ही देश में रहकर पढ़ाई करने को वरीयता देते हैं। विदेश मंत्री विलियम हेग तथा विश्वविद्यालय मंत्री डेविड विलेट्स ब्रितानी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए इस नए गेटवे एचई ग्लोबल इंटीगे्रटेड एडवाइजरी सर्विस की शुरु आत कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 03:28 AM
भारतीय निर्देशक ने जीता सनडांस इंस्टीट्यूट-महिंद्रा ग्लोबल फिल्ममेकिंग पुरस्कार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14829&stc=1&d=1327534065

लॉस एंजिलिस (कैलिफोर्निया)। भारतीय निर्देशक सोनाली बोस और तीन अन्य फिल्मकारों ने साल 2012 का प्रतिष्ठित सनडांस इंस्टीट्यूट-महिंद्रा ग्लोबल फिल्ममेकिंग पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार दुनियाभर की स्वतंत्र प्रतिभाओं को मान्यता देता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है। पुरस्कार विजेता अंग्रेजी फिल्म ‘अमु’ और आगामी फिल्म ‘चटगांव’ से प्रसिद्ध बोस ने अपनी फिल्म ‘मार्गरिटा : विद ए स्ट्रा’ के लिए यह पुरस्कार जीता है। अन्य विजेताओं में आस्ट्रेलियाई निर्देशक एरियल क्लीमैन हैं, जिन्हें ‘पार्टिसन’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी फिल्मकार एटिन्ने कैलोस को ‘व्राइस्टैट’ (मुक्त राज्य) और चिली के फिल्मकार डोमिंगा सोटोमेयर को ‘लेट टू डाई यंग’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। प्रत्येक विजेता फिल्मकार को 10 हजार डॉलर का नकद पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार यहां से करीब एक हजार किलोमीटर दूर उटा में सनडांस फिल्म महोत्सव में एक निजी कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 03:33 AM
मिल्खा सिंह ने चैरिटी नीलामी के लिये दिये जूते

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14830&stc=1&d=1327534373

चंडीगढ। दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने उन अमूल्य जूतों को मुंबई में 11 फरवरी को होने वाली चैरिटी नीलामी के लिये दान कर दिया है, जो उन्होंने 1960 के रोम ओलंपिक के दौरान पहने थे। मिल्खा ने कहा कि कुछ चीजें अमूल्य होती है लेकिन यदि उन्हें अच्छे काम के लिये दिया जाता है तो उन्हें अपने पास रखने का कोई औचित्य नहीं बनता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि चैरिटी नीलामी से किसी के सपने पूरे होंगे।’’ बालीवुड अभिनेता राहुल बोस का स्वयंसेवी संगठन यह नीलामी करेगा। संगठन ने मिल्खा से कहा था कि चैरिटी नीलामी नेत्रहीन और अन्य जरूरतमंद बच्चों के लाभ के लिये की जाएगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 03:44 AM
राजनीतिक दल नहीं आए राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14831&stc=1&d=1327535036

नई दिल्ली ! राजनीतिक नेताओं की गैरमौजूदगी दूसरे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज यहां आयोजित निर्वाचन आयोग के समारोह में हैरानी का विषय बनी रही। आयोग के स्थापना के दिन 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का फैसला पिछले साल किया गया था। इस फैसले का मकसद लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं और खास कर युवाओं की भागीदारी को बढाना है। इस अवसर पर राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में आयोग के अधिकारी, चुनावकर्मी, अन्य गणमान्य अतिथि और विदेशी प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे, मगर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सीटें लगभग पूरी तरह खाली थीं और बाद में उनके नामों की तख्तियां भी हटा दी गर्इं।
आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि शायद वे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त हैं, मगर साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों के आयोजन में आयोग को राजनीतिक दलों का पूरा सहयोग मिल रहा है। समारोह में पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने 20 नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचानपत्र और 'मतदाता होने पर गौरवान्वित/मतदान के लिए तैयार' छपे बैज प्रदान किए। इसके अलावा उन्होंने सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन प्रक्रियाएं अपनाने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया। डॉ. कलाम ने समारोह में मौजूद अतिथियों को हर चुनाव में भय और लोभ के प्रभाव में नहीं आते हुए धर्म, जाति, नस्ल, समुदाय और भाषा की भावनाओं से ऊपर उठ कर मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले आयोग ने देशभर में मतदाताओं और खास कर युवाओं और महिलाओं को जागरूक बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए उत्साहित करने के काम में डॉ. कलाम और क्रिकेट महेन्द्र सिंह धोनी जैसे राष्ट्रीय युवा आदर्शों के अलावा क्षेत्रीय हस्तियों का भी इस्तेमाल किया गया। इस दौरान आयोग ने 3.83 करोड नए मतदाताओं को पंजीकृत किया, जिनमें 1.11 करोड़ 18 से 19 वर्ष के हैं। लगभग डेढ़ करोड़ नए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 8.5 लाख मतदान केन्द्रों में आयोजित समारोहों में मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किए गए।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 03:47 AM
एंट्रिक्स-देवास सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की : भाजपा

नयी दिल्ली ! एंट्रिक्स-देवास सौदे के सिलसिले में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख जी. माधवन नायर और तीन अन्य वैज्ञानिकों को सरकारी जिम्मेदारियों से प्रतिबंधित किये जाने के बीच भाजपा ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह से स्पष्टीकरण मांगा कि इस विवादास्पद समझौते के जिम्मेदार उनके कार्यालय के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। पार्टी का कहना है कि कुछ अधिकारियों के नाम काली सूची में डालने से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सतर्क विपक्ष और मीडिया के कारण यह सौदा रदद हुआ। अब केवल कुछ अधिकारियों को दोषी ठहराने और उनके नाम काली सूची में डालने से सीमित उद्देश्य ही हल होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के बारे में क्या कहेंगे। पृथ्वीराज चव्हाण अंतरिक्ष आयोग की हर बैठक की अध्यक्षता करते थे।’’
जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गयी । आखिर वह अंतरिक्ष विभाग के प्रभारी कैबिनेट मंत्री हैं। इस विवादास्पद सौदे के सिलसिले में कार्रवाई करते हुए सरकार ने इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर और तीन अन्य अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को भविष्य में कोई भी सरकारी जिम्मेदारी देने से रोक दिया है। सौदे पर दस्तखत माधवन के इसरो प्रमुख रहते हुए किये गये थे।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 03:54 AM
भारतीय उच्चायोग ‘दिशाहीन’
भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं चाहती कांग्रेस : ब्रिटिश सांसद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14832&stc=1&d=1327535642

लंदन ! ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग को ‘दिशाहीन’ करार देने के साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि गांधीवादी अन्ना हजारे की मांग के मुताबिक लोकपाल कानून बनाने से दुनिया में भारत के लिए सकारात्मक संदेश जाएगा। उनके इस बयान से दोनों देशों के बीच राजनयिक तल्खी आने की आशंका है। पार्टी की शाखा ‘लेबर फ्रेंड्स आफ इंडिया’ के प्रमुख गार्डिनर ने गांधीवादी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘भारत के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जानबूझकर, परेशानीवश और मुद्दे की अहमियत को कम करने के लिए हजारे और उनके समर्थकों पर हमले किए।’’ उन्होंने यह बात हाउस कॉमन में दिए अपने भाषण में कही। ब्रिटेन के ब्रेंट नॉर्थ इलाके से सांसद गार्डिनर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने अपने भाषण के दौरान भारत के महत्व को लेकर ब्रिटेन के झुकाव पर सवाल खड़े किए और भारतीय उच्चायोग को दिशाहीन करार दिया।’’ गार्डिनर ने कहा, ‘‘आज की सुबह की बहस में भारतीय उच्चायोग के शामिल होने से जुड़ी विफलता इस बात का स्पष्ट संदेश है कि भारत ने एक वैश्विक साझेदार के तौर पर ब्रिटेन को नीचा दिखाया है।’’
खुद को ‘भारत का सच्चा दोस्त’ करार देते हुए गार्डिनर ने कहा कि अपने बाजार में सुधार करने, भ्रष्टाचार से निपटने और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए अर्थव्यवस्था को स्थापित करने में भारत की कथित नाकामी के कारण वह अपनी क्षमता के मुताबिक आर्थिक विकास हासिल नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का मित्र होने के कारण उन्होंने विकास संबंधी उसकी नाकामियों को लेकर नयी दिल्ली के खिलाफ बोला है। गार्डिनर ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने लगातार ऐसे कदम उठाने से इंकार किया है जिनसे भारत में भ्रष्टाचार के खात्मे की शुरुआत हो सकती है, हालांकि उसने भारतीय नागरिकों और विदेशी निवेशकों को बार-बार भरोसा दिलाया है कि वह समस्या का समाधान करने को लेकर गंभीर है।’’ लोकपाल विधेयक का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल किया कि इस प्रस्तावित कानून से वरिष्ठ नेताओं और न्यायपालिका को अलग क्यों रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हजारे की चिंताओें का निवारण करते हुए विधेयक आएगा तो पूरी दुनिया में यह संदेश जाएगा कि भारत भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 03:57 AM
भारत ने सूक्ष्म और छोटे विमानों का उड़ान परीक्षण किया

बेंगलूर ! छोटे स्तर के संघर्ष, आतंकवाद निरोधक अभियान और प्राकृतिक आपदा से निपटने जैसी जरूरतों के मद्देनजर बेंगलूर के पास होसकोट क्षेत्र में सूक्ष्म एवं छोटे विमानों का उड़ान परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ये छोटे विमान पूरी तरह से स्वायत्त रूप से उड़ान भरने में सक्षम है और जमीन पर स्थित नियंत्रण कक्ष को दिन और रात दोनों समय वीडियो सामग्री भेज सकते हैं।’’ डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने सोमवार को यह परीक्षण किया।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 04:02 AM
भारत, थाईलैंड ने छह महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14833&stc=1&d=1327536142

नयी दिल्ली ! भारत और थाईलैंड ने आज कूटनीतिक क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने और रक्षा, सुरक्षा एवं आर्थिक सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में छह समझौतों पर दस्तखत किये । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी थाईलैंड की समकक्ष यिन्गलक शिनवात्रा ने अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया और परस्पर लाभ के लिये द्विपक्षीय समझौतों को बढाने पर काम करने की इच्छा व्यक्त की । शिनवात्रा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘‘पूर्व की ओर देखो’ नीति में थाईलैंड के साथ संबंधों को बढाना महत्वपूर्ण कारक है । भारत-थाईलैंड के बीच मजबूत संबंध शांति, समृद्धि और क्षेत्र में स्थिरता के लिये आवश्यक है।’’

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 05:23 AM
खुद को लुधियाना की बहू बताकर हेमा ने किया शिअद-भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14851&stc=1&d=1327540977

लुधियाना ! खुद को लुधियाना की बहू बताते हुए अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने मतदाताओं को यहां रिझाने की कोशिश की और उनसे 30 जनवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा के चुनाव में शिअद-भाजपा प्रत्याशियों को चुनने का आह्वान किया। धर्मेन्द्र इसी जिले के रहने वाले हैं। लुधियाना (मध्य) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हेमा ने खुद को ‘लुधियाना की बहू’ बताया क्योंकि उनके पति और जाने माने अभिनेता धर्मेन्द्र शहर के सुदूरवर्ती कस्बे सोहनेवाल के रहने वाले हैं। इस सीट से स्वास्थ्य मंत्री सतपाल सिंह गौसेन भाजपा प्रत्याशी हैं। हेमा ने मतदाताओं को शिअद-भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य के तेज विकास का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए इस गठबंधन का सत्ता में आना जरूरी है।’’ सांसद ने कहा कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार सहित एनडीए की सरकार वाले राज्यों ने बेहतर विकास का प्रदर्शन किया है। कांग्रेस सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खन्ना में पार्टी प्रत्याशी गुरकैरत सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 07:52 PM
रूसी सरकार ने क्लाशनिकोव बंदूकें ढूंढने वाले पेंशनयाफ्ता को पुरस्कार में घड़ी दी

इजेवस्क। रूस के उप प्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन ने लकड़ी के बक्से में बंद क्लाशनिकोव सबमशीन बंदूकें ढूंढने वाले एक पेंशनयाफ्ता व्यक्ति को घड़ी भेंट की। रूसी सरकार की ओर से निकोलाई नेमतीरेव को यह घड़ी भेंट करते हुए रोगोजिन ने कहा, ‘‘मैं नागरिक दायित्व का पालन करने के लिए आपको धनयवाद देना चाहता हूं।’’ उपप्रधानमंत्री ने पुलिस को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘रूस में अलग अलग तरह के लोग रहते है और उनमें से ज्यादातर लोग अच्छे हैं। बंदूकें खोने के लिए जिम्मेदार लोगों को उनकी लापरवाही के लिए हमने सजा दी है। हम रोसतेखनोलोजी राज्य निगम और इजमाश संयंत्र के प्रमुखों को भी सजा देंगे। आपने गुम हुई बंदूकें ढूंढीं, पुलिस को इसकी जानकारी दी और अपने नागरिक दायित्व का पालन किया। अगर आप यह बंदूकें नहीं ढूंढते तो हो सकता है कि ये गलत लोगों के हाथ लग जातीं।’’ ये बंदूकें वोतकिंस्क शहर में कचरे के ढेर में पायी गयी थीं। बंदूकें गुम होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया था।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 07:53 PM
रूसी महिला ने 6.5 किग्रा वजन के बच्चे को जन्म दिया

सोची। रूस के सोची शहर में एक महिला ने 6.5 किग्रा वजन के एक बच्चे को जन्म दिया है। 29 साल की इरीना यानशितोवा ने 22 जनवरी रविवार को इस बच्चे को जन्म दिया। यह बच्चा उसकी पहली संतान है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। सोची के मेयर अनातोली पखोमोव ने कल कहा, ‘‘हम मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं और आपके परिवार तथा बच्चे का ध्यान रखेंगे।’’ अनातोली इरीना से मिलने के लिए गए थे। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात शिशु अगर पांच किग्रा से अधिक वजन का हो तो उसे ‘जियांट बेबी’ कहा जाता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 07:54 PM
रूस में आग से हर साल नष्ट हो जाते हैं अनेक शहर

मास्को। रूस के आपात मंत्री सर्जेई शोइगु ने कहा कि उनके देश में आग से हर साल अनेकों शहर नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आग लगने की घटनाओं और इसमें हताहत होने वालों की संख्या में गिरावट भी आ रही है। शोइगु ने 2011 में अपने मंत्रालय के कामकाज पर हुई एक बैठक में कहा, नौ साल पहले, आग लगने से हजारों शहर नष्ट हो गए थे। उन्होंने कहा कि आग से बचाव के लिए सुरक्षा के बेहतर उपाय जरूरी हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 07:56 PM
रूस की आबादी नवीनतम जनगणना से कहीं ज्यादा : चुरोव

मास्को। रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष व्लादिमीर चुरोव ने कहा है कि रूस की आबादी नवीनतम जनगणना से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘‘जनगणना में रूस की आबादी करीब बीस लाख बताई गई है लेकिन हमारे आंकड़ों के अनुसार, यह संख्या कहीं ज्यादा है।’’ चुरोव ने मतदाताओं के साथ एक बैठक में कहा कि जिन नागरिकों का विदेशों में रशियन कॉन्स्युलर सर्विसेज में पंजीकरण नहीं हुआ है उनकी संख्या को देखते हुए आंकड़ा अधिक हो जाता है। उन्होने कल कहा कि यहां हमारे पास अधिक सटीक रजिस्टर है। उन्होंने बताया कि रूसी केंद्रीय निर्वाचन आयोग अपने नागरिकों का रिकॉर्ड तब से रखना शुरू कर देता है जब उनकी उम्र 14 साल की होती है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 07:57 PM
जापान में मानव स्टेम कोशिकाएं बंदर में जीवित रहीं

तोक्यो ! जापानी चिकित्सकों के एक दल ने दावा किया है कि डोपेमाइन सृजन करने वाली मानव स्टेम कोशिकाएं पार्किंसन बीमारी से ग्रस्त बंदर में छह माह तक जीवित रहीं। इस बीमारी के इलाज की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। क्योदो संवाद समिति ने खबर दी है कि दल ने कल इस बात की पुष्टि की कि मानव से निकाली गयी ये कोशिकाएं पार्किंसन रोग से ग्रस्त बंदर मस्तिष्क में छह माह तक जीवित रह सकती हैं। ये वे कोशिकाएं हैं जिनमें विभेदन की क्षमता डाली गयी होती हैं और इन्हें आईपीएससी कहा जाता है। अनुसंधानकर्ताओं के दल ने कहा कि प्रारंभिक मस्तिष्क के लिए इस प्रकार की पहली पुष्टि मानव में आईपीएससी की मदद से इस रोग के इलाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। दल में क्योदो विश्वविद्यालय के सेंटर फोर आईपीएस सेल रिसर्च एवं अप्लिकेशन के सदस्य भी शामिल हैं। फिलहाल डोपेमाइन सृजन करने वाली कोशिकाओं में कमी को रोकने वाले उपाय मौजूद नहीं है और आईपीएससी इलाज इस रोग के खिलाफ उपयोग हो सकता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 07:58 PM
हिटलर की युद्ध के समय की तस्वीरें सामने आईं

लंदन ! जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर की मौत के 67 साल बीत जाने के बाद युद्ध के समय की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं। ये तस्वीर 1936 से 1945 के बीच की है, जिसे हिटलर के निजी फोटोग्राफर ह्यूगो जैगर ने ली थी। इस तस्वीर में हिटलर अपने कमरे में है। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक जिस कमरे में हिटलर है, उसमें बेहतरीन फर्नीचर, पेंटिंग और कुछ अन्य साजो-सामान हैं। यह कमरा बर्लिन स्थित हिटलर के अपार्टमेंट का है। इसमें कई अन्य चित्र और तस्वीरें भी हैं। इस तस्वीर के सामने आने से हिटलर की भव्य जीवनशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:00 PM
कश्मीर पर विवादास्पद फिल्म को इंटरनेट पर रिलीज करेंगे निर्देशक

नयी दिल्ली ! आस्कर के लिये नामित हो चुके निर्देशक अश्विन कुमार अपनी फिल्म ‘इंशाल्लाह कश्मीर: लिविंग टेरर’ इंटरनेट पर रिलीज करेंगे। पहले भी उनकी दो फिल्मों को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली थी। कुमार ने कहा, ‘‘इंशाल्लाह कश्मीर, वह फिल्म है जो बताती है कि कैसे कश्मीरियों की आजादी की जगह डर और उत्पीड़न ने ले ली है।’’ इस फिल्म का टेñलर यूट्यूब पर डाला जा चुका है। कुमार ने बताया कि इस फिल्म में वह हृदय विदारक कहानियां हैं जो भारतीय सेना और आतंकवदियों दोनों के जुल्म की कहानी बयां करती हैं। इससे पहले इंशाल्लाह फुटबॉल को सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित किया जा चुका है। दून स्केल पर बनी उनकी एक और फिल्म को भी देहरादून अदालत ने प्रदर्शन के लिये अनुमति नहीं दी थी। उनका कहना है कि यदि बोर्ड इसके प्रदर्शन के लिये अनुमति देता है तो ठीक है वरना वह इसे इंटरनेट पर प्रदर्शित करेंगे और दर्शकों से इसके बारे में राय जानेंगे। इंटरनेट पर फिल्मों को रिलीज करने के लिये सेंसर बोर्ड की अनुमति नहीं चाहिये होती है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:04 PM
रूश्दी ‘खराब’, ‘निम्नस्तरीय’ लेखक : काटजू

नयी दिल्ली ! भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष माक’डेय काटजू ने कहा कि सलमान रूश्दी ‘खराब’ और ‘निम्नस्तरीय’ लेखक हैं और विवादस्पद पुस्तक ‘सैटेनिक वर्सेज’ से पहले उन्हें बहुत अधिक लोग नहीं जानते थे। कुछ समय पहले तक उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रहे काटजू ने भारत में जन्मे और ब्रिटेन में रहने वाले रूश्दी के प्रशंसकों की आलोचना की। काटजू ने कहा कि वे औपनिवेशिक हीनभावना से ग्रस्त है कि विदेश में रहने वाला लेखक महान होता है। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, ‘‘मैंने रूश्दी की कुछ पुस्तकें पढी हैं और मेरा मानना है कि वे एक खराब लेखक है और सैटेनिक वर्सेज से पहले उन्हें कम ही लोग जानते थे।’’ उन्होंने कहा कि यहां तक ‘मिडनाइट चिल्ड्रेन’ को भी महान साहित्य कहना कठिन है। काटजू ने कहा, समस्या यह है कि आज भारत के शिक्षित लोग औपनिवेशिक हीनभावना से ग्रस्त है। इसलिए जो भी लंदन या न्यूयार्क में रहता है, वह महान लेखक है। जबकि भारत में रहने वाले लेखक निम्न स्तर के है।
जयपुर साहित्य उत्सव के दौरान रूश्दी से संबंधित विवाद के विषय पर काटजू ने कहा, ‘‘मैं धार्मिक रूढिवादिता का पक्षधर नहीं हूं, लेकिन मेरी इच्छा किसी निम्नस्तरीय लेखक को हीरो बनाने की नहीं है।’’ जयपुर उत्सव का उल्लेख करते हुए काटजू ने कहा कि यहां लोगों को साहित्य पर गंभीर चर्चा की उम्मीद थी। उन्हें लगता था कि यहां कबीर, प्रेमचंद, शरद चंद्र, मंटो, गालिब, फैज, काजी नजरूल इस्लाम और सुब्रमण्यम भारती के साहित्य पर चर्चा होगी। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने कहा, ‘‘कबीर और तुलसीदास इसलिए अच्छे नहीं हैं क्योंकि वे बनारस के घाट पर रहते थे जबकि रूश्दी महान लेखक इसलिए हैं क्योंकि वह टेम्स नदी के घाट पर रहते हैं। यह हमारे बौद्धिक और साहित्यिक लोगों का सोचने का स्तर है।’’ काटजू ने कहा कि उत्सव में बाल्मीकि, व्यास से लेकर आधुनिक भारत के सभी साहित्यिक आयामों पर चर्चा की जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:05 PM
उड़ने वाले डायनोसोर के पंख थे काले : वैज्ञानिक

वाशिंगटन ! वैज्ञानिकों ने कहा है कि पक्षियों के जैवविकास में लंबे समय से कड़ी समझे जाने वाले डायनासोर के पीठ पर आधुनिक पक्षियों की तरह काले पंख रहे होंंगे। आर्कियोप्टेरिक्स नामक यह डायनासोर करीब 15 करोड़ साल पहले पाया जाता था। जिस क्षेत्र में यह प्राणी पाया जाता था वह जर्मनी का मौजूदा बावारिया इलाका है। इसका जीवाश्म करीब 150 साल पहले मिला है और इसमें पक्षी और सरीसृप दोनों के लक्षण मिले। इसे डायनासोर और पक्षियों के बीच की कड़ी माना जाता है। एक अंतरराष्ट्रीय दल ने दावा किया उन्हें इस बात के निर्णायक सबूत मिले हैं कि इस प्राणी के पंख काले थे और कठोर पंख से उसे फड़फड़ाने और उड़ने में मदद मिली होगी। ब्राउन विश्वविद्यालय के जैवविकास संबंधी वैज्ञानिक रयान कार्नी ने कहा, ‘‘पंख के रंग को फिर से तैयार करने में सफल होने से हमें इन जीवों के बारे में और गहरी जानकारी मिलेगी और यह पता चल सकेगा कि वे कैसे दिखते थे।’’

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:07 PM
चलते समय मोबाइल फोन से एसएमएस भेजना है खतरनाक

वाशिंगटन ! लोग यह पहले से जानते हैं कि चलते समय मोबाइल फोन पर बात करना या उससे संदेश भेजना खतरनाक है । अब एक नये अध्ययन में भी पाया गया है कि चलते समय ऐसा करने से हमारी याद्दाश्त में अवरोध पैदा होता है और यह हमारे चाल ढाल को इस हद तक प्रभावित करता है कि इससे दुर्घटना हो सकती है। न्यूयार्क के स्टोनी ब्रूक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया कि चलते समय मोबाइल फोन पर बात करने या संदेश भेजने से व्यक्ति की चलने की गति 16 फीसदी घट जाती है और उसके चाल ढाल पर भी असर पड़ता है। यह अध्ययन गेट एवं पोस्चर नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए चलते समय पैरों की क्या स्थिति होती है- इस पर यह पहला अध्ययन है। इसमें बताया गया है कि इस स्थिति में कैसे व्यक्ति का अप्रत्याशित खतरों से सामना होता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:08 PM
शरीर के प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत करने के लिए नैनो कण

लंदन ! वैज्ञानिकों ने ऐसे कृत्रिम नैनो कण तैयार किए हैं जिससे शरीर के प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है और इन कणों से विभिन्न टीकों को स्वीकार करने की शरीर की क्षमता में वृद्धि की जा सकेगी। अमेरिका के ड्यूक विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने इन छोटे कैप्सूलों को तैयार किया है जो बीमारियों और संक्रमण के खिलाफ टीके को स्वीकार करने के लिए शरीर को प्रोत्साहित करता है। बीबीसी की खबर के मुताबिक चूहों पर इन नैनो कणों के सफल परीक्षण के बाद अनुसंधानकर्ता को उम्मीद है कि यह मानव के लिए भी उपयुक्त हो सकता है। यह अध्ययन नेचल मैटेरियल्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:11 PM
अपने जीवन में खामोशी की आवाज सुनें-पोप

वैटिकन सिटी ! पोप बेनेडिक्ट ने अपने संदेश में है कि सभी लोगों को शोर शराबा और हडबडी पर विराम लगाकर अपने जीवन में खामोशी की आवाज को सुनना चाहिये। पोप खामोशी और बातचीत पर आधारित रोमन कैथोलिक चर्च के विश्व संचार दिवस के लिए अपने संदेश की विषय वस्तु के समर्पण अवसर पर बोल रहे थे । उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खामोशी संचार का एक अभिन्न अंग है और उसकी अनुपस्थिति में शब्दों का कोई मौल नहीं रह जाता ।
पोप ने कहा, खामोशी में हम स्वयं को अच्छी तरहे से सुन और समझ सकते हैं । इस स्थिति में हम समझ सकते है कि हम क्या कहना चाहते है और दूसरों से क्या उम्मीद करते है। इसके साथ ही हम यह भी चुन सकते है कि हम खुद को कैसे व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि भाग दौड भरी जिन्दगी में खामोशी आज एक कीमती वस्तु बन गई है। उन्होंने कहा, खामोशी में अक्सर देखा जाता है कि दो प्यार करने वाले व्यक्तियों के बीच एक प्रमाणिक संचार होता है, उसमें इशारे, चेहरे की अभिव्यक्ति और शारीरिक भाषा होती है, जिससे प्रेमी युगल एक दूसरे के समक्ष खुद को प्रकट करते है। संक्षेप में पोप ने प्रत्येक व्यक्ति से कोलाहल और दोषारोपण त्यागने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसा करने के लिए एक उपयुक्त वातावरण बनाने की आवश्यकता है, जिससे खामोशी, शब्द, चित्र और ध्वनि के बीच संतुलन बनाया जा सके।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:12 PM
कैम्ब्रिज के वैज्ञानिक ने उड़ान संबंधी मिथक को गलत बताया

लंदन ! कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक वैज्ञानिक ने विमान के हवा में उड़ने के मौजूदा मिथक के गलत होने का दावा किया है। विमान के पंख अपने नीचे उपर की तुलना में वायु का ज्यादा दबाव पैदा करते हैं जिससे विमान आसमान में उड़ता रहता है। लेकिन वर्षों से इंजीनियर दबाव परिवर्तन के कारण की गलत व्याख्या करने वाले इस सिद्धांत से संतुष्ट नहीं रहे हैं। हालांकि स्कूली पुस्तकों और उड़ान नियमावली में भी ऐसा ही लिखा है। डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. होल्गर बेबेंस्की ने इस संदर्भ में एक वीडियो तैयार किया है और उसे यू ट्यूब वेबसाइट पर डाला है। पारंपरिक सोच के अनुसार दबाव में परिवर्तन इसलिए आता है क्योंकि पंख की वक्राकार उपरी सतह पर वायु को निचली सतह की तुलना में ज्यादा चलना पड़ता है । इसका तात्पर्य है कि हवा को उसी समय बड़ी तेजी से पंख के नीचे आना पड़ता है, लेकिन बेबेंस्की इसे भौतिकी के नियमों के खिलाफ बताते हैं । उनका कहना है कि पंख की वक्रता के कारण वायु के दबाव में परिवर्तन आता है। दरअसल यह कुछ हवा को उपर खींचता है जिससे दबाव घट जाता है तथा नीचे की शेष हवा पर बल डालता है जिससे उच्च दबाव बनता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:16 PM
आज रात खगोलप्रेमियों के लिए आकर्षक नजारा पेश कर रहे हैं चंद्र और शुक्र

नई दिल्ली ! आज की रात खगोलप्रेमियों के लिए चंद्र और शुक्र की प्राकृतिक चमक के इतर एक खूबसूरत संयोग के कारण विशेष है । नेहरू तारामंडल के निदेशक अरविंद परांजपे ने कहा, ‘‘जब चंद्रमा के एक तरफ पृथ्वी से सूर्य का प्रकाश परावर्तित होगा, तो चंद्रमा हल्के पीलेपन की चमक या ‘पुराने चांद की बाहों में एक नये चांद’ की तरह नजर आएगा, जिसके कारण वह ज्यादा चमकदार दिखाई देगा तथा उसके पूरे वृत्त में हल्की दृश्यता होगी।’’ स्पेस निदेशक सी बी देवगन ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को ‘अर्थशाइन’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा, ‘आधे चंद्रमा के अंधेरे भाग की चमक को ‘अर्थशाइन’ कहा जाता है।’’ चंद्रमा की इस चमक के अलावा यह आधे चंद्रमा और शुक्र के संयोग के कारण भी विशेष है। परांजपे ने कहा, ‘‘सूर्यास्त के बाद शुक्र को पश्चिमी क्षितिज में तेज चमक के साथ देखा जा गया है।’’ इस संयोग को एप्लस के नाम से जाना जाता है। प्लेनिटेरी सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के महासचिव एन. श्रीरघुनंदन कुमार ने कहा कि शुक्र और चंद्रमा के इस खूबसूरत संयोग को बिना किसी उपकरण के सहारे सीधे देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चंद्रमा और शुक्र दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आ रहे हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:17 PM
सिर्फ महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय जल्द : शीला दीक्षित

नयी दिल्ली ! मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में एक विश्वविद्यालय जल्द ही बनाया जाएगा जो केवल महिलाओं के लिए होगा। गणतंत्र दिवस के एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पूरे देश की महिलाओं के लिए खुला रहेगा और इसे महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के तहत बनाया जा रहा है। अपने संक्षिप्त संबोधन में शीला ने शहर के समक्ष मौजूद कई चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि राजधानी में लोगों का झुग्गियों में रहना हमारे लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए शर्म की बात है कि लोग झुग्गियों में रह रहे हैं। दिल्ली सरकार अगले 3-4 साल में शहर को झुग्गियों से मुक्त करने की दिशा में काम कर रही है।’’ राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों ने एक उच्च मानदंड बनाया है और अब लंदन ओलंपिक हमारे स्तर का आयोजन करने के लिए प्रयासरत है।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:20 PM
आधिकारिक रिकार्ड से पांच वर्ष छोटी हैं ममता

कोलकाता ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी आधिकारिक उम्र से पांच वर्ष छोटी हैं। ममता ने हाल ही में प्रकाशित अपने संस्मरण ‘माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरिज’ में बताया कि उनके पिता द्वारा खरीदे गए फर्जी प्रमाणपत्र से कैसे उनकी उम्र पांच वर्ष बढ गई जिससे उन्हें स्कूल परित्याग परीक्षा देने में मदद मिली। इस संस्मरण में उन्होंने अपनी उम्र के बारे में सचाई का खुलासा किया। अभी तक उनकी उम्र 57 वर्ष मानी जाती है। ममता ने लिखा, ‘‘जब मैंने अंतिम स्कूली परीक्षा दी, उस समय मेरी उम्र 15 वर्ष भी नहीं थी। और कम उम्र होने की वजह से मुझे परीक्षा देने के अयोग्य ठहरा दिया जाता। इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए मेरे पिता ने काल्पिनक उम्र और जन्मतिथि दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप मेरी नयी जन्मतिथि हुई और वास्तविक उम्र में पांच वर्ष बढ गए।’’ ममता की मां उनका जन्मदिन प्रतिवर्ष दुर्गापूजा के दौरान अष्टमी को मनाती थी और इस दिन चावल का विशेष पकवान पकाया जाता था। लोकसभा की वेबसाइट पर उनका जन्मदिन पांच जनवरी 1955 दर्शाया गया है। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे स्कूल के प्रमाणपत्र में गलत जन्मतिथि है, लेकिन यह कानूनी रूप से वैध दस्तावेज है।’’

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:22 PM
इंसान के प्राचीनतम दोस्त रहे हैं कुत्ते

लंदन ! एक नये अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कुत्ते इंसान के न सिर्फ सबसे अच्छे मित्र हैं बल्कि सबसे प्राचीनतम मित्र रहे हैं। एरिजोना विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में पता चला कि मानव और कुत्तों के बीच पिछले 30 हजार सालों से रिश्ता रहा है। साथ ही यह भी पाया गया है कि यह वही जानवर है जो सबसे पहले इंसान का पालतू जानवर बना। शोधकर्ताओं ने साइबेरिया में 33 हजार साल पुराने कुत्ते के अवशेषों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। उनके अध्ययन से ही पता चला है कि उस दौर में भी यह जानवर इंसान का पालतू था। शोधकर्ता ग्रे्रग होडगिन्स ने फॉक्स न्यूज से दावा किया है कि 33 हजार साल पुराने इन अवशेषों से पता चला है कि उस दौर में कुत्ते इंसान के करीब थे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हम सोचते हैं कि इतिहास में बकरी, गाय, भेड़ आदि इंसान के पालतू जानवर रहे होंगे। लेकिन मानव और कुत्तों का इस दौर में भी खास रिश्ता था।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:23 PM
पुरस्कार समारोह में ‘कोलावरी डी’ पर नृत्य पेश करेंगी करीना कपूर

मुंबई ! बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर यहां एक पुरस्कार समारोह में ‘कोलावरी डी’ समेत दक्षिण भारतीय फिल्मों के अन्य लोकप्रिय गीतों पर नृत्य पेश करेंगी। ‘कोलावरी डी’ के अतिरिक्त करीना फिल्म ‘कधालिल विझुनधेन’ के लोकप्रिय गीत ‘नक्का मुक्का’ पर नृत्य पेश करेंगी। इस गीत को हाल में ही प्रदर्शित हिंदी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में शामिल किया गया था, जिसे विद्या बालन पर फिल्माया गया है। वह तेलगू फिल्म ‘आर्य टू’ के ‘रिंगा रिंगा’ गीत पर भी थिरकेंगी। इस गीत को हिंदी बोल के साथ सलमान खान अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रेडी’ में शामिल किया गया था। वह साल 2008 में उसी नाम से प्रदर्शित हुई तेलगू फिल्म का रीमेक है। हिंदी फिल्म ‘रेडी’ में ‘रिंगा रिंगा’ गीत का बोल बदलकर ‘ढिंका चिका’ कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:47 PM
राजनीतिक दल पर व्यंग्य करने वाले 'माई सैंडल' को अनुमति नहीं

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रशासन ने एक खास राजनीतिक दल पर व्यंग्य करने वाले नाटक 'माई सैंडल' के यहां आगामी 28 जनवरी को होने वाले मंचन की अनुमति देने से मना कर दिया। नाटक का मंचन यहां राय उमावली प्रेक्षागृह में होने वाला था। इसके निर्माता सत्यपथ और निर्देशक मुकेश वर्मा हैं। वर्मा ने स्वीकार किया कि नाटक राजनीति और भ्रष्टाचार को आधार बनाकर लिखा गया है और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले को लेकर व्यंग्य है। नाटक की कहानी मायागढ की है जहां राजा की बेटी अपने पिता को सत्ता से हटा कर प्रमुख बन जाती है । राजकुमारी को सैंडल से काफी लगाव है । वह अपने एक विश्वासपात्र को सोने का सैंडल खरीदने के लिये विदेश भेजती है। नाटक के अनुसार राजकुमारी का प्रिय हाथी एक दिन सोने का सैंडल खा जाता है और उसके पेट में दर्द शुरू हो जाता है। इलाज के लिये डाक्टर आते हैं और हाथी को दवा देते हैं। हाथी के मल द्वार से सोने का सैंडल निकलता है और साथ में निकलते हैं कई ऐसे राज जो राजकुमारी ने अब तक छुपा कर रखे थे। नाटक के निर्देशक ने कहा कि इसमें किसी खास राजनीतिक दल को निशाना नहीं बनाया गया है, लेकिन यह एक राजनीतिक व्यंग्य है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने कहा है कि चुनाव के मद्देनजर इसके मंचन की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसका मंचन चुनाव के बाद हो सकता है। लखनऊ के अपर जिलाधिकारी ओ.पी. पाठक ने कहा कि शहर में निषेधाज्ञा लागू है, इसलिए किसी को भी एक साथ काफी लोगों को एकत्र करने की अनुमति नहीं दी जा सकती ।

Dark Saint Alaick
26-01-2012, 08:52 PM
भाई बनाया, लेकिन आस्तीन का सांप निकले आजम : जयाप्रदा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खां से फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से सांसद जयाप्रदा इस कदर नाराज हैं कि उन्हें आस्तीन का सांप मानती हैं और उनके विधानसभा चुनाव हारने तक वह रामपुर में ही कैम्प करेंगी। फिल्म अभिनेत्री और सांसद ने कहा, आजम खां ने हमें बहुत रुलाया है और अब उनके रोने की बारी है। जयाप्रदा ने यहां कहा कि वह आजम खां को भाई मानती थी और उन्हें राखी बांधती थीं, लेकिन जब राखी वाले हाथ गरदन तक पहुंचने लगे, तो उसका इलाज हो जाना चाहिए। उन्होंनें कहा, बनाया था भाई, लेकिन वह तो आस्तीन का सांप निकला। उन्होंने कहा कि पहले वह दिल से राजनीति करती थी, लेकिन अब दिमाग से करने लगी हैं। उन्हें बहुत देर में पता चला कि राजनीति दिल के बजाय दिमाग से करनी चाहिए। जब तक उन्होंने दिल से राजनीति की आजम खां ने उन्हें परेशान किया। सपा से निकाले जाने के बावजूद वह पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को पिता तुल्य मानती हैं और उनके बारे में टिप्पणी करने से बचती हैं। उनका कहना था कि यादव उनसे बड़े और आदरणीय हैं, इसलिए वह उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं बोलना चाहेंगी। लोकसभा के पिछले चुनाव में जयाप्रदा के खिलाफ खां खुल कर सामने आ गए थे और उन्हें हराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नूर बानो से हाथ मिला लिया था। आजम खां ने सपा अध्यक्ष को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंट बताया था तथा उन्हें मुसलमानों के लिए कोबरा कहा था।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 06:29 PM
सड़क बनाने में प्लास्टिक के इस्तेमाल के सम्बंध में राष्ट्रीय नीति पर विचार कर रहा है केंद्र

चेन्नई। तमिलनाडु में सड़क बनाने में प्लास्टिक के इस्तेमाल से उत्साहित केंद्र सड़कों में इसके इस्तेमाल के सम्बंध में राष्ट्रीय नीति पर विचार कर रहा है। पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती नटराजन ने यहां राज्य जैव विविधता बोर्डों की सातवीं राष्ट्रीय बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा कि सड़क बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से सड़कों की आयु बढ़ेगी। हमें इस सम्बंध में राष्ट्रीय नीति बनानी है। हम इस सम्बंध में चर्चा कर रहे हैं। चेन्नई नगर निगम ने इससे पहले इस महीने सड़क बनाने में प्लास्टिक के इस्तेमाल के सम्बंध में एक कार्यक्रम शुरू किया था। यह विचार मदुरै के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रसायन विज्ञान के एक प्रोफेसर ने विकसित किया था। मंत्री ने जैव विविधता के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा में आम आदमी की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोग कार पूलिंग, सार्वजनिक परिवहन को तरजीह देने और बिजली के बेहतर तरीके से इस्तेमाल पर गौर करें, क्योंकि वे पर्यावरण से जुड़े हैं।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 06:29 PM
लक्ष्य-2 की दूसरी सफल परीक्षण उड़ान

बालासोर। दो दिन पहले पायलट रहित विमान लक्ष्य-2 के सफल परीक्षण के बाद शुक्रवार को यहां एकीकृत परीक्षण रेंज में इसका एकबार फिर सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण रेंज के परिसर-तीन से मोबाइल वाहन के जरिए इस विमान की 11वीं उड़ान आयोजित की गई। इस तरह का एक परीक्षण बुधवार को किया गया था। एक रक्षा सूत्र ने कहा कि पूरी उड़ान पहले से ही नियोजित थी और पूरी तरफ से सफल रही। उन्होंने कहा कि लक्ष्य-2 ने करीब 30 मिनट तक चली इस उड़ान के दौरान 800 मीटर की ऊंचाई से 12 मीटर की ऊंचाई तक गोता लगाया। लक्ष्य-2 का डिजाइन और विकास बेंगलूरू स्थित वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने किया है जो रक्षा अनुसंधान विकास संगठन की एक प्रतिष्ठित प्रयोगशाला है। यह प्रयोगशाला यूएवी और विमान नियंत्रण प्रणाली में माहिर है।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 06:30 PM
‘ट्वीट्स’ को सेंसर करेगी ट्विटर

वाशिंगटन। दुनियाभर में जनअभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत सरकार को एक शुभ संकेत देते हुए घोषणा की है कि वह विभिन्न देशों के आधार पर ट्वीट को सेंसर करेगी। ट्विटर का यह कदम भारत सरकार को खूब रास आ सकता है, जिसने कथित रूप से सोशल मीडिया वेबसाइटों से अनुरोध किया है कि वह अपमानजनक सामग्री को अपनी वेबसाइट से हटाएं। अपने ब्लॉग ‘ट्वीट मस्ट फ्लो’ में सान फ्रांसिस्को स्थित माइक्रो ब्लागिंग कंपनी ने कहा है कि वह यदि कानूनी रूप से ऐसा करना जरूरी हुआ तो किसी देश विशेष में इस्तेमाल की जाने वाले सामग्री को रोकेगी। यह प्रस्तावित कदम ऐसे समय पर आया है जब भारत और वैश्विक इंटरनेट कंपनियों गूगल, याहू, ट्विटर और फेसबुक के बीच विषय सामग्रियों की पहले जांच और आक्रामक सामग्री को वेबसाइटों से हटाने को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है। दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने 21 सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों से कहा था कि वह इस साल छह फरवरी तक अपमानजनक सामग्रियों को अपनी वेबसाइट से हटाएं। अपने ब्लॉग में ट्विटर ने फ्रांस और जर्मनी का उदाहरण दिया जहां नाजी समर्थक सामग्री पर प्रतिबंध है। उसने कहा कि जैसा कि हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ रहे हैं, हम उन देशों में प्रवेश करेंगे, जिनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर अलग विचार हैं।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 06:59 PM
जम्मू में शुरू होगा सूफी और लोक संगीत महोत्सव

जम्मू। युवाओं में कला और संगीत के क्षेत्र के बारे में सांस्कृतिक जागरूकता पैदा करने के उददेश्य से एक शास्त्रीय, सूफी और लोक संगीत महोत्सव कल यहां शुरू होगा। श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ मिलकर ‘समापा’ द्वारा आयोजित सातवां वार्षिक ‘समापा अलाप’ महोत्सव 28 जनवरी से 13 फरवरी तक 17 दिन चलेगा और यहां 20 अलग अलग स्थलों पर 30 से अधिक प्रस्तुतियां होगी। संतूरवादक और संगीतकार अभय रूस्तम सोपोरी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस महोत्सव में 35 हजार से अधिक छात्र तथा संगीत प्रेमी शामिल होंगे। अभय कार्यक्रम आयोजित कर रही संस्था के सचिव भी हैं। जम्मू की सेंट्रल जेल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जबकि राजौरी तथा पुंछ जैसे सीमावर्ती इलाकों में भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस महोत्सव में पंडित भजन सोपोरी, अभय रूस्तम सोपोरी, पंडित कार्तिक कुमार, मोहसिन अली खान, महताब अली (सितार), असगर हुसैन (वायलिन), रागिनी रैनू (सूफी) और नितिन शर्मा (लोक संगीत) सहित अन्य लोग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:00 PM
‘मेसोपोटामियाई सभ्यता के दैनिक जीवन में उच्च प्राथमिकता पर थे सेक्स, राजनीति और बीयर पीना’

वाशिंगटन। प्राचीन मेसोपोटामियाई सभ्यता के लोगों की दैनिक गतिविधियों में सेक्स, राजनीति और बीयर पीना उच्च प्राथमिकता के विषय थे। लगभग 3,500 साल पहले के एक शिलापट्ट के अनुवाद के जरिए इस बात का पता लगाया गया है। पट्टी पर मेसोपोटामियाई सभ्यता के लोगों के दैनिक जीवन से संबंधित पहेलियां लिखी गई हैं। इस अनुभवहीन लिखावट को देख कर लगता है कि संभवत: किसी विद्यार्थी ने इसे लिखा है। गौरतलब है कि मेसोपोटामिया को सभ्यताओं की जननी माना जाता है। अनुवाद करने वाले शोधार्थियों ने बताया है कि इसे कीलाक्षर लिपि का इस्तेमाल कर अक्कादी भाषा में लिखा गया है, जो बेबिलोनियाई सभ्यता के लोग इस्तेमाल करते थे। ‘लाइव साइंस’ ने हीब्रू विश्वविद्यालय के पुरातत्व विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर और इस अध्ययन के शोधकर्ता नाथन वास्सरमैन के हवाले से बताया कि यह एक दुर्लभ रचना है।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:03 PM
सोशल मीडिया ने आर्थिक मंच की बहस को दुनियाभर में पहुंचाया

दावोस। विश्व आर्थिक मंच जैसे प्रतिष्ठित सम्मेलनों में होने वाली बहसें अब तक आमतौर पर कुछ ही लोगों तक सीमित रहती थी, लेकिन सोशल मीडिया विशेषकर ट्विटर के बढ़ते प्रचलन ने ऐसी वार्ताओं को वैश्विक रूप दिया है। केपीएमजी में वैश्विक प्रमुख (नवोन्मेष) एडम बेट्स ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए टीका टिप्पणी इस साल दावोस की सीमाओं से कहीं परे चली गई है। यह अब आर्थिक विशेषज्ञों या राजनीतिक हस्तियों तक सीमित नहीं है, बल्कि जो भी कोई राय रखता है, उसे दुनियाभर के श्रोताओं के समक्ष रख सकता है। केपीएमजी इंटरनेशनल ने इस साल के मंच के लिए विशेष आनलाइन सेवा डब्ल्यूईएफलाइव डाट काम शुरू की है। इसके जरिए उन प्रतिनिधियों के विचार विमर्श को तुरत फुरत (रीयल टाइम) तरीके से पेश किया जाता है। इस वेबसाइट पर उपयोक्ता सालाना बैठक की थीम, वक्ता, प्रतिनिधि तथा अन्य कारकों के आधार पर विचार विमर्श में अपना इच्छित हिस्सा छांट सकता है। आयोजन के पहले दिन 459 प्रतिनिधियों ने 4,436 ट्वीट किए जिन पर 8,021 जवाब आए, जबकि 18,718 रीट्वीट किए गए। शीर्ष मुद्दे एंजेला मर्केल, यूरोप तथा आम लोग रहे। इस पांच दिवसीय आयोजन में यह क्रम बना हुआ है।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:03 PM
सत्यजीत रे के कुछ आलेख अब किताब के रूप में

कोलकाता। अब लगभग लुप्त हो चुके दैनिक अखबारों, पत्रिकाओं, फिल्मी मैग्जिनों और प्रकाशनों में लिखे सत्यजीत रे के कुछ आलेखों को एक किताब में संजोया गया है। ‘डीप फोकस: रिफ्लेक्शन्स आन सिनेमा’ में इस महान निर्देशक की कई तस्वीरों आदि के साथ ही चार्ली चैप्लिन, माइकल एंजेलो अंतोनियोनी, जियान लुक गोदार्द और बंगाल के महान अभिनेता उत्तम कुमार पर उनकी समीक्षा को भी शामिल किया गया है। हार्पर कोलिंस प्रकाशन ने कई महीनों के अध्ययन के बाद ‘सोइसाइटी फॉर द प्रिजरवेशन आफ सत्यजीत रे फिल्म्स’ के साथ मिलकर आलेखों को किताब के रूप में संजोया है। यह आस्कर विजेता निर्देशक की सिनेमा पर प्रकाशित अंग्रेजी में दूसरी किताब है। इससे पहले 1976 में उनकी पहली किताब ‘अवर फिल्म्स देयर फिल्म्स’ का प्रकाशन हुआ था।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:04 PM
गद्दाफी हमारे दिलों में जिंदा हैं : बनी वलीद निवासी

बनी वलीद। लीबिया के बनी वलीद शहर के लोग पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी को आज भी याद करते हैं। उनका कहना है कि गद्दाफी भले ही अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वह उनके दिलों में जिंदा है। बीते साल जब गद्दाफी के शासन के अंत के समय कई बनी वलीद आखिर तक तानाशाह के प्रति वफादार दिखाई दिया। यहां गद्दाफी समर्थकों ने कई दिनों तक एनटीसी समर्थकों के साथ संघर्ष किया। इस शहर में 19 साल के सलाउद्दीन अल-वेरफेली कहते हैं, ‘मुअम्मर हमारे दिल में हैं। अगर कोई आप से कुछ कहता है, तो वह गलत है। किस क्रांति की बात की जा रही है? उस क्रांति की, जिसका नेतृत्व निकोलस सरकोजी और यूरोपीय देशों ने किया था।’ एक अन्य युवक अबू बक्र ने कहा, ‘हम लोगों पर नए शासन को स्वीकारने के लिए दबाव बनाया गया। बनी वलीद के 99 फीसदी लोग आज भी मुअम्मर से प्यार करते हैं।’

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:05 PM
अरबिया में बसे थे पहले आधुनिक मानव?

लंदन। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्हें मिले महत्वपूर्ण सुराग यह इशारा करते हैं कि पहले आधुनिक मानव ‘हॉर्न आफ अफ्रीका’ से विश्व के अन्य भागों में जाने के क्रम में अरबिया में बसे थे। ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय और पुर्तगाल के पोर्तो विश्वविद्यालय की अगुवाई वाले एक अंतर्राष्ट्रीय दल का कहना है कि उन्होंने 60 हजार साल पहले मानवों के प्रवास पर किए गए अपने अनुसंधान में आनुवांशिक विश्लेषण का इस्तेमाल किया है। दल की प्रमुख और पोर्तो विश्वविद्यालय की डॉ. लुइसा परेरा ने बताया कि विश्व में आधुनिक मानवों का विस्तार एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। इस अनुसंधान के परिणामों को ‘अमेरिकी जर्नल आफ ह्यूमन जेनेटिक्स’ के नवीनतम अंक में प्रकाशित किया गया है।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:18 PM
छह माह के बच्चे में स्वलीनता विकार का पता लगाना जल्द ही संभव होगा

लंदन ! बाल्यावस्था में ही स्वलीनता (आटिज्म) का पता लगाने के परीक्षण के प्रयास में जुटे वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि छह माह तक के शिशु में भी उसकी मस्तिष्क गतिविधि मापकर इस रोग के संकेत की पहचान की जा सकती है। लंदन विश्वविद्यालय के बिरबेक कॉलेज के प्रो. मार्क जॉनसन की अगुवाई वाले एक दल ने कहा है कि इस उपलब्धि से एक ऐसा मार्ग ढूढा जा सकता है जिससे बच्चे के मस्तिष्क को इस स्थिति से उत्पन्न होने वाली समस्या से निबटने के लिए तैयार किया जा सके। वैज्ञानिकों ने कहा कि इससे अभिभावकों को अपने बच्चे की परवरिश के तौर तरीके में बदलाव लाने के लिए कहा जा सकता है। डेली मेल की खबर के मुताबिक अपने अनुसंधान के दौरान वैज्ञानिकों ने छह से 10 माह के उन 54 शिशुओं का अध्ययन किया जिनके बड़े भाई या बहन में यह रोग था। इसी के साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों ने 50 ऐसे शिशुओं का भी अध्ययन किया जिनके बड़े भाई या बहन में यह रोग नहीं था।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:20 PM
निरुपमा ने हिलेरी से की मुलाकात, विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

वाशिंगटन ! अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव की यहां विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ हुई पहली बैठक के दौरान असैनिक परमाणु सहयोग समेत द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने हमारे द्विपक्षीय संबंध और हमारी सामरिक वार्ता में गति कायम रखने के बारे में बातचीत की।’’ नूलैंड ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे असैनिक परमाणु सहयोग और लगातार प्रयासों समेत समूचे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की ताकि आगे का रास्ता तैयार किया जा सके जो भारत को अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का लाभ देगा।’’ पिछले साल अमेरिका में भारत का राजदूत बनने के बाद राव की हिलेरी के साथ यह पहली बैठक है। नूलैंड ने कहा, ‘‘उन्होंने अफगानिस्तान और नए सिल्क मार्ग पहल का समर्थन देने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका और अफगानिस्तान में निजी क्षेत्र के क्षमता निर्माण के मुद्दे पर चर्चा की।’’ नूलैंड ने बताया कि उन्होंने बर्मा पर भी चर्चा की। सवालों का जवाब देते हुए नूलैंड ने कहा कि अमेरिका को भारत के साथ जो मुद्दे हैं, उस पर दोनों देश कानूनी और नियामक के जरिए अब भी काम कर रहे हैं। हिलेरी और राव ने ईरान के बारे में और तेहरान के खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर कैसे नयी दिल्ली और वाशिंगटन साथ मिलकर काम कर सकते हैं इसपर भी चर्चा की। अमेरिका भारत से अनुरोध कर रहा है कि वह ईरानी तेल पर अपनी निर्भरता कम करे। इसके बारे में नयी दिल्ली का जोर है कि ऐसा करना बेहद कठिन है। नूलैंड ने कहा, ‘‘जैसा हमने विगत डेढ हफ्तों में कई बार कहा है कि हमारी इस कानून के बारे में नयी दिल्ली में सरकार के साथ सघन चर्चा हुई है और हम इसपर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि कैसे हम चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से इसे लागू कर सकते हैं।’’

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:20 PM
ज्यादा हाजिरी के लिए वीना को बनाइए सीनेट का सदस्य : पाकिस्तानी सांसद

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के एक पीएमएल - एन सांसद ने आज सुझाव दिया कि संसद सत्रों के दौरान उच्च सदन में ज्यादा उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विवादित अदाकारा वीना मलिक को सीनेट सदस्य बनाया जाना चाहिए। पीएमएल एन नेता और सीनेट सदस्य मुशाहीदुल्ला खान ने सदन के खाली रहने पर खीझ जाहिर की और मजाक में एक्सप्रेस न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि वीना को आगामी चुनावों में सीनेट सदस्य बना दिया जाना चाहिए ताकि सीनेटरों की सत्रों में उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:23 PM
टेलीविजन कार्यक्रम में दुल्हन ढूंढेंगे रूस के अंतिम जार के वंशज

कीव (यूक्रेन) ! स्कॉटलैंड में फोटोग्राफी करने वाले रूस के अंतिम जार के वंशज फ्रांसिस मैथ्यू मार्च में प्रसारित होने वाले यूक्रेन के एक रियलिटी टेलीविजन कार्यक्रम में दुल्हन ढूंढेंगे का काम कर रहे हैं। निकोलस-2 के वंशज मैथ्यू चर्चित अमेरिकी कार्यक्रम ‘द बैचलर’ के यूक्रेनी संस्करण के दूसरे भाग में काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में एक अविवाहित पुरुष कई मुलाकातों और प्रेम प्रसंग के बाद एक मंगेतर का चुनाव करता है। एपी को दिए साक्षात्कार में 33 वर्षीय मैथ्यू ने कहा, ‘‘मैं जीवन में काफी भाग्यशाली हूं, लेकिन प्रेम के मामले में उतना ही बदकिस्मत रहा हूं।’’

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:24 PM
सीरियाई सेना ने होम्स शहर पर कार्रवाई की

दमिश्क । सीरिया की सेना ने आज तड़के विद्रोही गतिविधियों का केन्द्र रहे होम्स शहर के खिलाफ कार्रवाई की। इस शहर में अभी तक कई लोगों की हत्या की जा चुकी है। पश्चिमी देश और अरब मुल्क इस कार्रवाई की निंदा के लिये संयुक्त राष्ट्र में एक मसौदा प्रस्ताव ला रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ घंटे पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि वह अब सीरिया में हो रही हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या की निगरानी नहीं कर सकता। सीरिया के मानवाधिकार निगरानी समूह के अनुसार राजधानी दमिश्क के 160 किलोमीटर उत्तर में स्थित होम्स शहर पर गुरुवार को की गई कार्रवाई में 33 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके साथ देशभर में एक दिन में 62 लोग मारे गये हैं। विरोध प्रदर्शन आयोेजित करने वाली स्थानीय समितियों ने बताया कि शुक्रवार तक बाबा सेबा इलाके को सेना ने घेर लिया था और उन्होंने गोले एवं राकेट दागे। बाबा अमरो इलाके में भी भीषण लड़ाई की आवाज सुनायी दी।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:25 PM
तीन इमारतें गिरी, चार मरे, 22 लापता

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो डि जेनेरियो शहर में बुधवार की रात तीन इमारतें गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढकर चार हो गई है जबकि कम से कम 22 लोग लापता है। शहर के मेयर एडुआर्डो पाएस ने बताया कि बचावकर्मियों ने मलबे से चार लोगों के शव बरामद किये है। राहत एवं बचाव दलों ने मलबे से छह लोगों को जीवित बाहर निकाला है लेकिन कम से कम 22 लोग अब भी लापता है। राहत एवं बचाव टीमें लापता लोगों की तलाश में लगी है। ढही इमारतों में 20 मंजिला एक इमारत भी शामिल है। इमारतें ढहने का कारण किसी संरचनात्मक कमी को माना जा रहा है। एक इमारत में निर्माण कार्य भी चल रहा था।

Dark Saint Alaick
27-01-2012, 07:31 PM
देश में हर वर्ष करीब 60 हजार महिलाओं की गर्भाशय कैंसर से मृत्यु

वाराणसी। देश में हर वर्ष करीब 60 हजार महिलाएं गर्भाशय कैंसर से पीड़ित होती हैं और सही समय पर डाक्टर तक नहीं पहुंच पाने के कारण उनमें से अधिकांश की मृत्यु हो जाती है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आल इण्डिया कांग्रेस आफ फेडरेशन आफ आब्सटेट्रिक्स एण्ड गाइनाकोलोजी में भाग लेने आए मुम्बई के डा. पी.के. शाह ने आज कहा कि इस कैंसर के बचाव से बाजार में वैक्सीन उपलब्ध है, जिसे कौमार्यावस्था में ही लड़कियों को लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ।। वर्ष से अधिक आयु वाली हर लड़की को यह वैक्सीन लगायी जानी चाहिए, जो कि यौन सम्बंधों से अछूती हो। उन्होंने कहा कि पहली वैक्सीन के दो माह बाद दूसरी और चार माह बाद तीसरी वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्भाशय कैंसर से बचने के लिए जागरुकता और सही समय पर इलाज जरूरी है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 12:46 AM
फ्रांसीसी पुलिस ने ब्रेस्ट इमप्लांट कंपनी के बॉस को किया गिरफ्तार

मार्सिले (फ्रांस) ! फ्रांसीसी पुलिस ने आज पीआईपी ब्रेस्ट इमप्लांट कंपनी के संस्थापक ज्यां क्लाउडे मास को गिरफ्तार कर लिया। इस कंपनी के ब्रेस्ट इमप्लांट में घटिया सिलीकान के इस्तेमाल से विश्व स्तर पर स्वास्थ्य चिंता पैदा हो गयी थी। माना जाता है कि दुनिया में चार लाख महिलाओं ने पोली इमप्लांअ प्रोथेस (पीआईपी) द्वारा निर्मित इमप्लांट करवाया था। इस कंपनी द्वारा औद्योगिक स्तर का सिलिकान जेल इस्तेमाल किए जाने का खुलासा होने के बाद इसे वर्ष 2010 में बंद कर दिया गया था। मार्सिले के अभियोजक जैक डालेस्ट ने यह जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 12:48 AM
पाकिस्तान ने ईरान पर सीमा पर छह लोगों की हत्या का आरोप लगाया

क्वेटा ! पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि ईरानी सुरक्षा बलों ने बकरियां लेकर ईरान जा रहे छह पाकिस्तानी व्यापारियों की हत्या कर दी। अब्दुर रहमान ने कहा कि घटना आज पाकिस्तान के शहर गवादर के निकट ईरान की सीमा में हुई। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया के लिए ईरान के अधिकारी तुरंत उपलब्ध नहीं थे। रहमान ने कहा कि ईरानी अधिकारी शवों को वापस नहीं कर रहे हैं। इस माह के आरंभ में ईरानी सुरक्षा बलकर्मी कथित तौर पर पाकिस्तान की सीमा में घुस आए थे और एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 12:51 AM
‘प्रदर्शनकारियों पर हमले की साजिश इस्राइल, अमेरिका ने रची’

काहिरा ! मिस्र के पूर्व गृह मंत्री के वकील ने दावा किया पिछले साल सत्ता विरोधी प्रदर्शन पर गोलीबारी के पीछे अमेरिका और इस्राइल का हाथ था। वकील मोहम्मद अल गेंदी ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के लिए काहिरा के अमेरिकन यूनिवर्सिर्टी के सुरक्षा गार्डों पर भी आरोप लगाया। वहीं, मिस्र के संसदीय चुनाव की बड़ी विजेता मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद बादी ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 12:53 AM
इस्राइली हैकरों ने ईरानी साइटों पर किया हमला

यरूशलम ! इस्राइली हैकरों के एक समूह ने कहा कि उन्होंने कई ईरानी वेबसाइटों पर हमला किया। इससे एक दिन पूर्व निम्नस्तरीय साइबार युद्ध की ताजा घटना में कई इस्राइली वेबसाइटों को बंद कर दिया गया था। पेस्टेबिन डाट काम पर पोस्ट किए गए एक बयान में एक समूह ने खुद को ‘इस्राइली डिफेंस फोर्स टीम’ का सदस्य बताते हुए कहा है कि उन्होंने एक इस्राइली समाचार पत्र और एक अस्पताल की वेबसाइट पर किए गए इसी प्रकार के हमले के जवाब में ईरानी वेबसाइटों पर हमला बोल दिया है। टूटी फूटी अंग्रेजी में लिखे गए बयान में कहा गया है, ‘यदि अरब हैकर यह सोचते थे कि इस्राइली वेबसाइटों पर हमले पर चुप्पी सधी रहेगी तो मैं अरब हैकरों से कहूंगा-तुम गलत थे।’

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 08:18 AM
भारत को ‘मिस’ कर रही हैं सन्नी लियोन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14852&stc=1&d=1327724249

नयी दिल्ली । बिग बॉस के सीजन 5 में काम कर सुर्खियों में आई कनाडाई पोर्न स्टार सन्नी लियोन स्वदेश वापसी के बाद भारत को बहुत ‘मिस’ कर रही हैं। सन्नी लियोन ने कल माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘लॉस एंजिलिस में बहुत अच्छा दिन गुजरा। बाहर आकर बहुत खुशी हुई। इसके बावजूद मैं भारत को बहुत मिस कर रही हूं। अब वापस जाने का लगभग समय आ चुका है।’’ सन्नी से पूजा भट्ट के निर्देशन में बनने जा रही बहुचर्चित फिल्म ‘जिस्म 2’ में काम करने के लिए बिगबॉस के घर में जाकर महेश भट्ट ने बातचीत की थी। सन्नी लियोन ने इस फिल्म में अभिनय के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं। ट्विटर पर अपने परिचय में खुद को भारत की वयस्क फिल्मों की स्टार बताने वाली सन्नी लियोन ने लिखा, ‘‘जिस्म 2 में मैं अच्छी दिखूं इसलिए मैं मेहनत कर रही हूं।’’ सन्नी अपनी कमनीय काया को और आकर्षक बनाने के लिये प्रतिदिन एक घंटा जिम में बिता रही है। इस बीच लियोन के प्रशंसकों को उनके भारत आने का बेसब्री से इंतजार है। एक प्रशंसक श्रेयस सिन्हा ने कहा, ‘‘सन्नी हम तुम्हें बेइंतहा प्यार करते हैं। मुझे इससे कोई मतलब नहीं कि दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है। तुम मजबूती और साहस की बेहतरीन मिसाल हो।’’

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 08:19 AM
अग्निपथ ने पहले ही दिन किया 25 करोड़ का व्यवसाय, सफलता से गदगद हुए रितिक

नयी दिल्ली । गणतंत्र दिवस के मौके पर विश्वभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई बालीवुड की बहु प्रतिक्षित फिल्म ‘अग्निपथ’ ने पहले ही दिन 25 करोड़ रपये का व्यवसाय किया है जिससे इसके अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद उत्साहित हैं। रितिक रोशन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरे चाहने वालों आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। अग्निपथ ने पहले ही दिन 25 करोड़ का कारोबार किया है।’’ फिल्म में अपने अभिनय के लिये सुर्खियां बटोर रहे रितिक ने कहा, ‘‘इस शानदार सफलता से मेरे शरीर के जिन हिस्सों में चोट आई थी उनमें अचानक जान आ गयी है। ऐसा लग रहा है जैसे मैं अब हवा में उड़ सकता हूं। इससे मेरे अंदर कृश सीरिज की अगली फिल्म के लिये जबर्दस्त उर्जा आ गई है।’’ अग्निपथ की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा ने इस जोरदार सफलता पर ट्वीट किया, ‘‘मेरे सभी दीवानों को बहुत बहुत धन्यवाद। अग्निपथ ने पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई की। अप्रत्याशित। बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं । टीम अग्निपथ तुम छा गये।’’ गौरतलब है कि करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म 90 के दशक में आई अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘अग्निपथ’ का रिमेक है और इसमें अमिताभ द्वारा निभाई गई विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका को नयी अग्निपथ में रितिक रोशन ने निभाया है। पुरानी फिल्म में डैनी डेंजोगप्पा के किरदार के लिए इस फिल्म में संजय दत्त को लिया गया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 08:20 AM
राजनीति की धमक से अलग होने की तैयारी में हिलेरी

वाशिंगटन ! बीते 20 वर्षों से राजनीति की धमक से घिरी अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि वह जल्द ही इससे अलग होना चाहती हैं और अगर बराक ओबामा दोबारा राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो उनकी प्रशासन में बने रहने की कोई इच्छा नहीं है। हिलेरी ने कहा कि वह इतने वर्षों में भारी दबाव के बीच थक गई हैं और अब राजनीति से अलग होना चाहती हैं। पूर्व प्रथम महिला ने कहा है कि उनका विदेश मंत्री का कार्यकाल फिर से निभाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कल विदेश विभाग में अपने सहयोगियों से कहा कि वह ओबामा द्वारा अगला विदेश मंत्री नामांकित किए जाने तक पद पर बने रहेंगी। हिलेरी ने कहा, ‘‘मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति अगला विदेश मंत्री नामांकित कर दें, तब तक मैं विदेश मंत्री बनी रहूंगी। 20 वर्षों तक अमेरिकी राजनीति में रहने और चुनौतियों के बीच समझ सकती हूं कि मैं कितना थकी हुई हूं।’’ हिलेरी के पति बिल क्लिंटन 1993 से 2001 तक राष्ट्रपति रहे। इसके बाद वह न्यूयॉर्क से सीनेटर बनीं और अब ओबामा प्रशासन में विदेश मंत्री हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 08:21 AM
गिंगरिच ने चांद पर अमेरिकी बेस बनाने का वादा किया

वाशिंगटन ! रिपब्लिकन पार्टी के मुख्य संभावित उम्मीदवारों में एक और प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंगरिच ने राष्ट्रपति चुने जाने पर वर्ष 2020 तक चांद पर एक स्थायी अमेरिकी बेस बनाने का वादा किया है। उन्होंने 31 जनवरी को फ्लोरिडा प्राइमरी से पहले आयोजित हुए दूसरे एवं अंतिम रिपब्लिकन बहस के दौरान यह बात कही। बुधवार को फ्लोरिडा में हुए एक प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि वह ‘‘चांद पर चीन के नागरिकों के पहुंचने से पहले वहां एक अमेरिकी को देखना चाहते हैं।’’ गिंगरिच ने कहा कि वह इस बेस को इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि अमेरिका को रूस या चीन के प्रक्षेपण पर निर्भर नहीं रहना पड़े। उधर गिंगरिच के एक प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन मिट रोमनी ने कहा कि यह एक भारी खर्च है। उन्होंने कहा कि अभी वह धन को यहां खर्च करना चाहते हैं। रोमनी ने कहा, ‘‘मैं मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के समर्थक हूं। मैं यह देखना चाहुंगा कि क्या वे भी ऐसा ही मानते हैं। मैं चांद पर कॉलोनी नहीं बनाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इसकी लागत सैकड़ों अरब डालर होगी। इसकी अपेक्षा मैं यहां अमेरिका में आवासों का पुननिर्माण करना चाहुंगा।’’ रिपब्लिकन पार्टी के ही एक अन्य संभावित और पेंसिलवेनिया के पूर्व सीनेटर रिक सैंटोरम ने इसे एक गैरजिम्मेदाराना बयान बताया। उन्होंने कहा कि यह मत हासिल करने के लिए एक अच्छा प्रयास हो सकता है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 08:24 AM
11 सौरमंडलों में फैले 26 नये ग्रहों का पता लगा

वाशिंगटन ! नासा के खगोलविदों ने दावा किया है कि केपलर टेलिस्कोप ने 11 सौर मंडलों में फैले 26 नये ग्रहों का पता लगाया है । नासा मुख्यालय में केपलर कार्यक्रम के वैज्ञानिक डग हजिन्स के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने कहा, ‘‘केपलर अभियान से पहले हमें पूरे आकाश में शायद 500 ग्रहों का पता था। अभी दो साल में हमने बमुश्किल आपकी मुटठी से शायद ही अधिक ब्रह्मांड में झांका है, फिर भी केपलर ने 60 से अधिक ग्रहों का पता लगा लिया है और 2300 ऐसे पिंड हैं जो ग्रह का रूप ले सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमें बताता है कि हमारी आकाशगंगा सभी आकार एवं कक्षाओं वाले ग्रहों से पटी है।’’ वैज्ञानिकों ने कहा कि खोजे गये नये ग्रहों में कुछ का आकार धरती से केवल 1.5 गुना है, जबकि अन्य बृहस्पति से बडे हैं। साथ ही 15 ग्रह ऐसे हैं जिनका आकार धरती और नेपच्यून के बीच के बराबर है। नासा का दल हालांकि अभी यह तय नहीं कर पाया है कि इनमें से कोई ग्रह क्या धरती, मंगल, शुक्र और बुध जैसे हैं जहां चट्टानें पायी जाती हैं अथवा वे बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून जैसे हैं जो गैस से बने हैं। वैज्ञानिकों ने यह दावा भी किया है कि ये 26 ग्रह अपने सूर्य की परिक्रमा प्रत्येक छह से 143 दिन के बीच करते हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 08:25 AM
अमेरिका ने एक लाख तक सैनिकों की संख्या में कटौती करने की घोषणा की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14853&stc=1&d=1327724718

वाशिंगटन ! अगले 10 वर्षों में अपने बजट में 487 अरब डॉलर की कटौती का सामना कर रहे पेंटागन ने अपने सैन्य बलों की संख्या में एक लाख तक कटौती करने की घोषणा की है। वहीं, रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा के इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका किसी भी वक्त और कहीं भी खतरे का सामना करने के लिए ताकत बना रहेगा। रक्षा बजट की घोषणा करते हुए पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘सेना का आकार थोड़ा छोटा होगा लेकिन यह कुशल, लचीला, तेजी से तैनात किए जाने योग्य और प्रौद्योगिकी के मामले में आधुनिक होगी। यह आधुनिक बल होगा।’’ पेनेटा ने घोषणा करते हुए कहा, ‘‘इस बजट में हमारी सक्रिय सेना को धीरे-धीरे चार लाख 90 हजार सैनिकों के उचित आकार में लाने की योजना है। वह मौजूदा पांच लाख 62 हजार सैनिकों से कम होगा। सक्रिय मरीन कोर को एक लाख 82 हजार की संख्या पर लाया जाएगा। वह दो लाख 02 हजार की संख्या से कम है। वह बदलाव अगले पांच वर्षों में होगा। हम 2017 तक उस संख्या तक नहीं पहुंचेंगे।’’ इस योजना के तहत बेहद महत्वपूर्ण थल सेना और नौसैनिक बल को बरकरार रखना है। दोनों सेवाएं 11 सितंबर से पहले की तुलना में बड़े स्तर पर हैं। उन्होंने कहा कि एक दशक के युद्ध के बाद उन्हें बुनियादी तौर पर नया आकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे और अधिक प्राणघातक, युद्ध के लिए कुशल और तैयार होंगी।
पेनेटा ने कहा, ‘‘हमारे थल सैनिकों के आकार में बदलाव ने हमें वायु सेना के हवाई परिवहन बेड़े का परीक्षण करने का हमें मौका दिया है। हमारी सघन समीक्षा ने निर्धारित किया कि हम अपने हवाई बेड़े को कम जोखिम के साथ घटा सकते हैं, सुचारू बना सकते हैं और मानकीकृत कर सकते हैं। इसलिए हम पुराने पड़ रहे सी-5 ए और सी-130 जैसे कुछ विमानों को हटा रहे हैं लेकिन हम बेहद अच्छी हवाई परिवहन क्षमता को कायम रखेंगे।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बात का फैसला किया है कि वे 60 वायु सेना रणनीतिक हवाई स्क्वाड्रन में से छह को और एक प्रशिक्षण स्क्वाड्रन को हटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से कोई भी आकाश में वर्चस्व की अमेरिकी क्षमता को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नौसेना अमेरिका की सर्वोच्च प्राथमिकता और सर्वाधिक लचीले जहाजों यथा अर्ली बुर्के विध्वंसक और लिटोरल युद्धक जहाजों की रक्षा कर रही है। पेनेटा ने कहा कि नौसेना निम्न प्राथमिकता वाले क्रूजरों को हटाएगी क्योंकि उन्हें बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा क्षमता से समुन्नत नहीं किया गया है अथवा उनका काफी रख-रखाव करने की आवश्यकता के साथ-साथ कुछ युद्धक साजो-सामान और बेड़ा समर्थक जहाजों की आवश्यकता होगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 08:26 AM
महिला आरक्षण विधेयक जल्द ही लोकसभा में पारित होने की उम्मीद : गिरिजा

हरिद्वार ! राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने उम्मीद जताई कि महिला आरक्षण विधेयक जल्द ही लोकसभा में पारित हो जाएगा और कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव महिला प्रत्याशियों की 33 फीसदी भागीदारी के साथ लड़ेगी। हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आईं गिरिजा ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। उन्होंने कहा कि बी सी खंडूरी भाजपा की मजबूरी हो सकते हैं क्योंकि पार्टी में उनके अलावा भ्रष्टाचारी चेहरों की लंबी सूची है। गिरिजा ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को आने वाले भारत का चेहरा बताया। उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि इस बार राज्य से बसपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में उमा भारती की मौजूदगी के बारे में गिरिजा ने कहा ‘‘वह कहावत फिर से चरितार्थ हो जाएगी कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी।’’ उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायणदत्त तिवारी को दरकिनार किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा ‘‘इसमें कोई दो मत नहीं हैं कि वह वरिष्ठ हैं। मगर कांग्रेस पार्टी चेहरों पर चुनाव नहीं लड़ती।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 08:27 AM
रूसी अनुसंधानकर्ता पहुंचेंगे अंटार्कटिका की भूमिगत झील में

मास्को ! पिछले 20 साल से अंटार्कटिका में 3700 मीटर बर्फ की खुदाई कर रहे रूसी अनुसंधानकर्ता जल्द एक भूमिगत झील में पहुंचने वाले हैं जिससे कई विकास संंबंधी जानकारियां मिलने की उम्मीद है। धु्रवीय शोधकर्ता आरतुर चिलिंगारोव ने स्थानीय अखबार ‘रोसियसकाया गजेटा’ को एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘अधिकृत तौर पर एक बड़ी और भौगोलिक खोज को दर्ज करने के लिये वह भी जल्द दल में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, 20 साल से हमारे ध्रुवीय शोधकर्ता बर्फ की परत को खोद रहे हैं, जिसके नीचे झील है। अभी कई मीटर खुदाई होनी है।’’ चिलिंगारोव ने बताया कि झील लाखों साल पुरानी है और उसके पानी का नमूना विकास से जुड़े कई मुद्दों का जवाब दे सकता है। हमारे विज्ञान के लिये यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:42 AM
भारत के साथ ज्यादा मजबूत संबंध का इच्छुक है ब्रिटेन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14855&stc=1&d=1327729350

लंदन ! वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि अभी भारत के साथ ज्यादा मजबूत, विस्तृत और गहरा संबंध बनाने की जरूरत है। हेग ने कहा ‘‘हम भारत के साथ ज्यादा मजबूत, विस्तृत और गहरा संबंध चाहते हैं।’’ लंदन में किंग्स कालेज में इंडिया इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करते हुए हेग ने कहा कि भारत अभी विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और जल्दी ही यहां की आबादी विश्व में सबसे अधिक होगी। उन्होंने कहा ‘‘अभी भारत का अध्ययन, वहां निवेश तथा काम करने का समय है...।’’
हेग ने कहा कि 21वीं सदी को आकार देने में अन्य देशों के मुकाबले सबसे बड़ी भूमिका भारत की होगी इसलिए देश को (भारत को) वैश्विक निर्णय लेने में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लेना चाहिए। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘इस सदी को अन्य सभी से ज्यादा भारत आकार देगा। भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में छाप छोड़ रहा है और हर क्षेत्र में सफलता के पुंज के रूप में खड़ा है।’’ ‘किंग्स इंडिया इंस्टिट्यूट’ ‘वैश्विक सन्दर्भ में वर्तमान भारत’ विषय पर स्नातकोत्तर की पढाई के लिए विशेष तौर पर काम करेगा। विलियम हेग ने कहा कि भारत और अन्य देशों का विकास उनके और पूरी दुनिया के लिए अच्छा है। भारत और ब्रिटेन के बीच के बढते द्विपक्षीय संबंधों का हवाला देते हुए हेग ने कहा कि हम भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को मजबूत, गहन और विस्तृत बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस वर्ष फिर भारत के दौरे पर जा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:44 AM
बगदाद अस्पताल के बाहर कार बम विस्फोट में 28 की मौत

बगदाद ! पूर्वी बगदाद के एक अस्पताल के बाहर कार विस्फोट में कम से कम 38 व्यक्ति मारे गये हैं जबकि 50 अन्य घायल हुए हैं । जिस जगह विस्फोट हुआ उसके करीब से एक जनाजा गुजर रहा था । गृह मंत्रालय के एक अधिकारी और एक चिकित्सक ने अपना नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह के साथ जाफरानिया में हुए विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि विस्फोटकों से भरी कार को आत्मघाती हमलावर ने उडा दिया । विस्फोट भारतीय समयानुसार अपराह्न डेढ बजे हुआ । विस्फोट के समय एक रियल एस्टेट एजेंट मोहम्म अल-मलिकी का जनाजा गुजर रहा था जो पडौसी यारमुक कस्बे में एक दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे के साथ मारा गया था । विस्फोट की चपेट में जनाजे में शामिल लोग भी आ गये । इससे पहले कल हिंसा में 17 व्यक्ति मारे गये थे । इराक में अमेरिकी सेना के हटने के बाद हिंसा में तेजी आयी है । देश में पहले ही राजनीतिक संकट है जहां शिया नीत सरकार और सुन्नी समर्थक ब्लाक के बीच गतिरोध है जिससे जातीय संकट पैदा हो गया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:45 AM
लक्ष्य दो की दूसरी सफल परीक्षण उड़ान

बालासोर (उड़ीसा) ! दो दिन पहले पायलट रहित विमान लक्ष्य -दो के सफल परीक्षण के बाद यहां एकीकृत परीक्षण रेंज में इसका एकबार फिर सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण रेंज के परिसर-तीन से मोबाइल वाहन के जरिये इस विमान की 11वीं उड़ान आयोजित की गई। इस तरह का एक परीक्षण बुधवार को किया गया था। एक रक्षा सूत्र ने कहा, ‘‘पूरी उड़ान पहले से ही नियोजित थी और पूरी तरफ से सफल रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्य-दो ने करीब 30 मिनट तक चली इस उड़ान के दौरान 800 मीटर की उंचाई से 12 मीटर की उंचाई तक गोता लगाया। लक्ष्य दो का डिजाइन और विकास बेंगलूर स्थित वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने किया है जो रक्षा अनुसंधान विकास संगठन की एक प्रतिष्ठित प्रयोगशाला है। यह प्रयोगशाला यूएवी और विमान नियंत्रण प्रणाली मे माहिर है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:47 AM
लीबिया में गद्दाफी समर्थक बंदियों को दी जा रही है यातना : एमनेस्टी

त्रिपोली ! लीबिया की नियमित सेना और लड़ाके दिवंगत तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के समर्थकों को यातना दे रहे हैं। इसके कारण उनमें से कई की हिरासत में मृत्यु हो गई है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि वादों के बावजूद लीबिया के नए शासकों ने यातना के इस्तेमाल को बंद करने की दिशा में कोई प्रगति नहीं दिखाई है। डॉक्टर्स विदाउट बार्डर्स ने इसी तरह के दावों को लेकर देश के तीसरे सबसे बड़े शहर मिसराता में अपना काम रोक दिया है। उनका आरोप तब आया है जब संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने चिंता जताई कि गद्दाफी को अपदस्थ करने में भूमिका निभाने वाले पूर्व विद्रोहियों की मिलिशिया सुरक्षा खतरा पेश कर रही है क्योंकि वे बार-बार एक-दूसरे के साथ संघर्ष कर रहे हैं। एमनेस्टी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘लीबिया में हाल के हफ्तों में कई गद्दाफी समर्थक संदिग्ध लड़ाकों और वफादारों की खराब बर्ताव और यातना के कारण हिरासत में मृत्यु हो गई है।’’ उसने कहा कि उसके प्रतिनिधियों ने त्रिपोली, मिसराता और गरियान जैसे छोटे शहरों में बंदियों से मुलाकात की जिन्होंने हाल के दिनों में यातना के निशान दिखाए। उसने कहा, ‘‘यह यातना आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त सैनिक, सुरक्षा संस्थाओं के साथ-साथ किसी भी कानूनी ढांचे से इतर काम कर रही ढेर सारी मिलिशिया के सदस्य दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:47 AM
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 16 किलो कोकीन जब्त

संयुक्त राष्ट्र ! संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के मेल प्राप्ति केन्द्र से करीब 16 किलो कोकीन से भरे दो बैग जब्त किये गये हैं। संयुक्त राष्ट्र एवं न्यूयार्क पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह सुरक्षा एवं बचाव सेवा कर्मियों ने संदेहास्पद बैग को जब्त कर लिया। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेर्सिकी ने कहा कि सफेद बैग में किसी का नाम अथवा पता नहीं लिखा था लेकिन इस पर संयुक्त राष्ट्र के नीले निशान की हल्की छाप पायी गयी। यह बैग मैक्सिको सिटी से डीएचएल शिपिंग कंपनी के माध्यम से भेजा गया था। इस कंपनी का केन्द्र सिनसिनाटी में है। नेसिर्की ने बताया, ‘‘इन बैग में न तो संयुक्त राष्ट्र और न ही अन्य संयुक्त राष्ट्र के किसी व्यक्ति का नाम अथवा रसीद पायी गयी। इन बैगों में कोकीन भरी हुयी थी।’’ न्यूयार्क पुलिस विभाग ने 16 जनवरी को इन बैग को जब्त कर लिया है। इन बैगों को भेजने वाले के बारे में जांच की जा रही है। नेसिर्की ने बताया, ‘‘औषधि प्रवर्तन प्रशासन (डीईए) और न्यूयार्क पुलिस विभाग :एनवाईपीडी: ने इन संदिग्ध बैगों को बरामद किया और इसमें मिली कोकीन को इन देशों से जुड़े प्राधिकरण को सौंप दिया।’’ उन्होंने कहा, कि इस घटना के बारे में संयुक्त राष्ट्र को सूचित कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:49 AM
आतंकवादियों ने पाक सैन्य अकादमी पर रॉकेट दागे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14856&stc=1&d=1327729717

इस्लामाबाद ! आतंकवादियों ने तड़के ऐबटाबाद शहर में ओसामा बिन लादेन के ठिकाने के नजदीक स्थित पाकिस्तान सैन्य अकादमी पर रॉकेटों से हमला किया । यह हमला वहां सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के नेतृत्व में हुई एक बैठक के चंद घंटे बाद हुआ। उल्लेखनीय है कि इसी सैन्य अकादमी के नजदीक स्थित एक ठिकाने में अमेरिका ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया कि तड़के साढे तीन बजे हुए हमले में शहर पर नौ रॉकेट दागे गए जिनमें से दो अकादमी की बाहरी दीवार से टकराए । इस हमले में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक स्थित ऐबटाबाद में यह इस तरह का पहला हमला है। अधिकारियों ने कहा कि इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कमांडिंग अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए सेना प्रमुख जनरल कयानी के ऐबटाबाद दौरे के कुछ घंटे बाद यह घटना हुई। जिला प्रशासन के प्रमुख इम्तियाज हुसैन शाह ने मीडिया को बताया कि रॉकेट ऐबटाबाद के नजदीक स्थित नवां शहर में इलियासी मस्जिद के पीछे एक पहाड़ी से दागे गए। शाह ने बताया कि पुलिस को मस्जिद के पीछे से रॉकेट दागने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नौ पैड मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुल नौ रॉकेट दागे गए। इनमें से करीब तीन पाकिस्तान सैन्य अकादमी की ओर गए, जबकि दो बाहरी दीवार से टकरा गए। शाह ने कहा, ‘‘सौभाग्य से कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि रॉकेट दीवार के बाहर गिरे। तीन या चार रॉकेट रिहायशी इलाकों (ऐबटाबाद के) में गिरे लेकिन वहां भी कोई नुकसान नहीं हुआ ।’’ उन्होंने बताया कि किसी ने भी रॉकेट दागने वालों को नहीं देखा। जिला प्रशासन प्रमुख ने कहा, ‘‘पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’ हालांकि ऐबटाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है लेकिन यहां सभी ओर से रॉकेट पहुंच सकते हैं और इसके पीछे पहाड़ियां हैं। किसी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि इसके पीछे आतंकवादियों का हाथ है। शाह ने कहा, ‘‘यह आतंकवादियों का काम है।’’ पाकिस्तान सैन्य अकादमी उस परिसर के पास स्थित है जहां ओसामा बिन लादेन पांच साल से रह रहा था।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:51 AM
सुरक्षा परिषद विस्तार पर प्रस्ताव को ठोस समर्थन : पुरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14857&stc=1&d=1327729891

संयुक्त राष्ट्र ! भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार को लेकर समूह-4 देशों की ओर से लाए गए प्रस्ताव को दुनिया भर के राष्ट्रों का ठोस समर्थन मिला है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि समूह-4 देशों की ओर से सुरक्षा परिषद के विस्तार के संदर्भ में जो प्रस्ताव लाया गया था, उसके पक्ष में 85 देशों ने हस्ताक्षर किये हंै, 53 ने समर्थन जताया है, जबकि 14-15 देश अभी इसको लेकर अपनी राय रखने वाले हैं। समूह-4 में भारत के अलावा ब्राजील, जर्मनी और जापान शामिल हैं। ये देश लंबे समय के सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या में इजाफे की मांग कर रहे हैं। पुरी ने कहा कि प्रस्ताव को लेकर यूरोप के कई देशों मसलन पुर्तगाल, यूनान, हंगरी और स्लोवेनिया ने पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अच्छी शुरुआत रही है और आने वाले महीनों में हमें इसे और मजबूती के साथ आगे बढाने की जरूरत होगी।’’ पुरी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि चीन ने समूह-4 देशों के प्रस्ताव का विरोध किया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:54 AM
जल्द रूपहले पर्दे पर वापसी करूंगा : रजनीकांत

चेन्नई ! किडनी की कथित बीमारी से उबरने के बाद तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि वह अपनी नयी फिल्म ‘कोचादैयां’ के जरिए पर्दे पर वापसी करेंगे। ठाणे चक्रवात से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जयललिता को 10 लाख रुपये से अधिक का चेक सौंपते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जल्द ही वापसी करूंगा। बहुत जल्द शूटिंग शुरू होगी।’’ मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात करार देते हुए रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने बीमारी से ठीक होने के बाद पहली बार उनसे मुलाकात की। रजनीकांत पिछले साल ‘राणा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे और उन्हें चेन्नई के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 09:55 AM
करीना के स्टंट से बोल्ड हुए सैफ अली खान

मुंबई ! बालीवुड स्टार करीना कपूर ने हमेशा से ही कहा है कि उन्हें रोमांटिक और आकर्षक भूमिकायें निभाना पसंद है लेकिन उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘एंजेट विनोद’ में अपने स्त्रियोचित गुण को छोड़ते हुए जोरदार ऐक्शन दृश्य दिये हैं। इस फिल्म के निर्माता उनके प्रेमी सैफ अली खान हैं । इस जासूसी फिल्म में सैफ अली खान मुख्य किरदार में हैं। उन्होंने कहा कि करीना शुरू में स्टंट करने से हिचक रही थी लेकिन बाद में वह सहमत हो गई और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चूंकि ‘एजेंट विनोद’ एक ऐक्शन फिल्म है, इसलिये स्टंट इसके अभिन्न अंग हैं। फिल्म के प्रोमो में ही जबर्दस्त एक्शन दिखाया गया है और कार और मोटरसाइकिलों की रेस दिखाई गई है। सैफ ने कहा, ‘‘करीना ने कहा कि वह ऐक्शन दृश्य करना पसंद नहीं करती हैं लेकिन उन्होंने इसे बहुत अच्छे से किया। जब उन्होंने यह किया जो जोरदार प्रतिक्रिया मिली । जब वह ऐसा कर रही थी उस समय बहुत बहुत अच्छी लग रही थी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:00 AM
अब उपन्यास लेखन की ओर चले बिद्दू

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14858&stc=1&d=1327730408

नई दिल्ली ! भारत में इंडीपॉप संस्कृति लाने वाले बिद्दू अब अपने नये शौक को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने अब संगीत से लेखन की ओर कदम बढा लिये हैं। कई बेहतरीन संगीत एल्बम देने वाले बिद्दू का कहना है कि जीवन में हमेशा कुछ नया ही खोजते रहना चाहिये। बिद्दू ने कहा, ‘‘संगीत हमेशा से ही मेरे मन में है, लेखन मेरा नया प्रेम है।’’ अपना पहला उपन्यास ‘कर्स ऑफ़ गौडमैन’ लिखने वाले बिद्दू ने पहले भी अपनी आत्मकथा ‘मेड इन इंडिया’ लिखी है, जो 2010 में आई थी। उन्होंने मशहूर प्रकाशक हार्पर कोलिन्स के साथ तीन पुस्तकों का करार किया है। ‘कर्स ऑफ़ गौडमैन’ उनकी दूसरी पुस्तक है और वह तीसरी लिखने की तैयारी में हैं। वह बताते हैं कि इस पुस्तक को लिखने का आइडिया उन्हें स्पेन में आया। बिद्दू पहले कोई फिल्म भी बनाना चाह रहे थे जो उन्होंने ‘स्टार’ के साथ बनाई। उन्होने बताया कि उनकी रेस्तरां खोलने की भी इच्छा थी पर फिर उन्होंने उपन्यास लिखना शुरु कर दिया। ‘कर्स ऑफ़ गौडमैन’ के बारे में उनका कहना है कि यह दार्जींलिंग के चाय के बागानों की कहानी है। बेंगलूर में पैदा हुये बिद्दू ने पहले एक पॉप बैंड का हिस्सा बनकर अपना करियर शुरु किया था। उसके बाद वह पश्चिमी देशों के ओर चल दिये और अंतर्राष्ट्रीय संगीत जगत का हिस्सा बन गये। उनका सबसे मशहूर एल्बम ‘ मेड इन इंडिया रहा, जो 1995 में आया था। उन्होंने इसके गीत लिखे थे और निर्माण किया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:04 AM
जेल में बंद कैदियों की मदद के लिये आगे आये सलमान खान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14859&stc=1&d=1327730636

कानपुर ! सजा पूरी करने के बाद, गरीबी या अन्य कारणों से जुर्माना न दे पाने की वजह से जेल से छूट न पाए करीब चार सौ कैदियों की मदद के लिए अभिनेता सलमान खान आगे आए हैं। उनकी स्वयंसेवी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ ने जेल अधिकारियों को पत्र लिख कर कैदियों का जुर्माना भरने की पेशकश की है ताकि ये कैदी जेल से आजाद हो सकें। जेल विभाग के अधिकारियों ने सलमान खान की स्वयं सेवी संस्था के प्रस्ताव को विचार के लिए विधि विभाग के पास भेजा है। अगर विधि विभाग इसकी अनुमति दे देता है तो शासन से इस बारे में अनापत्ति पत्र मांगा जायेगा। इस पत्र के मिलने पर, सलमान की संस्था को सूचित किया जाएगा। वहां से करीब 40 लाख रूपये की धनराशि जमा कराए जाने के बाद उन करीब 400 कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा जो जुर्माना न अदा कर पाने के कारण जेल में बंद हैं। उत्तर प्रदेश के आई जी (जेल) विजय कुमार गुप्ता ने आज पीटीआई भाषा को बताया कि प्रदेश की 63 जेलों में इस समय करीब 400 ऐसे कैदी बंद हैं जो अपनी सजा काट चुके हैं लेकिन गरीबी या किसी अन्य कारण से अपना जुर्माना नहीं भर पाने की वजह से वह अब तक जेल से रिहा नहीं हो पाए हैं। किसी आपराधिक मामले में जब किसी कैदी को सजा होती है तो अक्सर सजा के साथ उस पर जुर्माना भी लगाया जाता है। जुर्माना अदा न करने पर उसे अतिरिक्त सजा काटनी पड़ती है। आईजी गुप्ता ने कहा कि कैदी सजा पूरी कर लेते हैं लेकिन किसी कारणवश जुर्माना नहीं जमा कर पाते और उन्हें अतिरिक्त सजा काटनी पड़ती है।
इस समय प्रदेश की सभी 63 जेलों में करीब 400 ऐसे कैदी हैं जो जुर्माना न अदा कर पाने के कारण सजा काट रहे हैं। यह संख्या घटती बढती रहती है। गुप्ता ने बताया कि संगीन अपराध वाले कुछ कैदियों का जुर्माना तो एक लाख से दो लाख रूपये तक का है जबकि कुछ का जुर्माना पांच या दस हजार से पचास हजार रूपया भी है। यह जुर्माना अलग अलग अपराध की श्रेणी के अनुसार होता है। आईजी ने बताया कि एक माह पहले सलमान खान की स्वयं सेवी संस्था बीइंग ह्यूमन के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के जेल विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इन कैदियों का जुर्माना जमा करने का प्रस्ताव रखा था। यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के विधि विभाग को यह जांच करने के लिए भेजा गया है कि ऐसा करने से कहीं कानून का उल्लंघन तो नहीं होगा। वहां से अनापत्ति पत्र मिलने पर उत्तर प्रदेश शासन से अनुमति मांगी जाएगी जिसके मिलते ही सलमान की संस्था से धनराशि जमा करने को कहा जाएगा। फिर जुर्माना न अदा कर पाने वाले कैदियों की रिहाई संभव हो पायेगी। आईजी गुप्ता ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की सभी 63 जेलों से ऐसे कैदियों की सूूची मंगवा ली है जो जुर्माना न अदा कर पाने के कारण जेल में बंद है। ऐसे कैदियों की संख्या करीब 400 है जिनकी जुर्माना धनराशि करीब 40 लाख रूपये बनती है। कानपुर जेल के जेल सुपरिटेंडेंट आर एन पांडे ने बताया कि अकेले कानपुर में करीब 15 कैदी ऐसे हैं जो जुर्माना न अदा कर पाने के कारण अतिरिक्त सजा काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कानपुर जेल में जुर्माना न अदा कर पाने के कारण बंद कैदियों को यह बात मालूम हुई तो वह यह सोच कर खुश हो गए कि कोई उनकी सुध तो ले रहा है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:07 AM
सफलता की उंचाइयों पर बने रहने के लिये अहंकार से बचें -उदित नारायण

जयपुर ! तीन दशक से संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले संगीतकार ओैर गायक उदित नारायण का कहना है कि सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए मेहनत और किस्मत दोनो का हाथ होता है, लेकिन सफलता की उंचाइयों पर बने रहने के लिए अहंकार से बचना चाहिये। उदित नारायण आज यहां आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्था के नवनिर्मित गॉडलीवुड स्टूडियो का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक फिल्मों की दुनिया में बॉलीबुड, हॉलीवुड और टॉलीवुड के माध्यम से लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था की जाती रही है, लेकिन अब गॉडलीवुड स्टूडियो में तैयार होने वाली सामग्री से लोगों की धार्मिक और आध्यात्मिक जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा कि यह स्टूडियो ईश्वर का ज्ञान लोगों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा। सभी मनुष्यात्मायें इसमें मिलने वाली ज्ञानवर्धक सामग्री से लोगों की जिन्दगी में बदलाव आयेगा। सुपर टी सीरीज के किशन कुमार ने कहा कि समाज में बदलाव आया है और मूल्यों का पतन हुआ है, लेकिन यह स्टूडियो एक नये समाज की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उदित नारायण ने बाद में कहा कि माउण्ट आबू की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां किसी भी तरह की फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। आउटडोर के लिये माउण्ट आबू बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति पर भी फिल्में बनायी जा सकती हैं। उदित नारायण के साथ उनकी पत्नी गायिका दीपा नाराायण भी मौजूद थीं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:08 AM
पहली ‘दबंग’ फिल्म से दूसरी का मुकाबला नहीं: अरबाज खान

मुंबई ! सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ के सीक्वेल के साथ निर्देशन के क्षेत्र में उतरने जा रहे अभिनेता-निर्माता अरबाज खान का कहना है कि ‘दबंग’ की सीक्वल फिल्म का पहली फिल्म से मुकाबला नहीं है। अरबाज ने कहा, ‘‘जब मैंने पहली फिल्म की, तब मेरी कोशिश एक ऐसी फिल्म बनाने की थी जिसे लेकर मुझे मजा आये और मुझमें उत्साह हो। अब दूसरी फिल्म को लेकर भी मैं ऐसा ही कुछ सोच रहा हूं। मुझे पूर्व में क्या हुआ इसकी चिंता नहीं करनी बल्कि अपनी नयी फिल्म की कहानी कहने के तरीके पर ध्यान देना है।’’ अरबाज ने कहा, ‘‘अगर उस तरह की ईमानदारी, समर्पण इस फिल्म में भी हो तो बाकी चीजें अपने आप सही हो जाएंगी। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि मैं इस फिल्म को लेकर पहली ‘दबंग’ फिल्म से कोई मुकाबला नहीं करने जा रहा।’’ सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकारों से सजी 2010 में आयी फिल्म ‘दबंग’ बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था। दबंग की सीक्वल फिल्म का निर्देशन फिल्म के निर्माता अरबाज खुद ही कर रहे हैं। इस बार कहानी बड़े शहर पर आधारित होगी। इस फिल्म में भी सलमान और सोनाक्षी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं मुख्य विलेन के किरदार में सोनू सूद की जगह प्रकाश राज नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च मेें शुरू होगी और फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:12 AM
अधिक प्रतिभाशाली और खूबसूरत हैं आज की अभिनेत्रियां : जीनत अमान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14860&stc=1&d=1327731160

मुंबई ! अपने बोल्ड अवतार के लिए मशहूर गुजरे जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री जीनत अमान का मानना है कि सिनेमा में तकनीक के साथ बदलाव आया है और आज के दौर की अभिनेत्रियां अधिक प्रतिभाशाली एवं खूबसूरत हैं। एक फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान जीनत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम अच्छी फिल्में बना रहे हैं। तकनीकी रूप से फिल्में बेहतर हुई हैं। आज के दौर की अभिनेत्रियां अधिक प्रतिभाशाली और खूबसूरत हैं। मैं यहीं बात पुरूष अभिनेताओं के लिए भी कहूंगी। आज फिल्मों में अच्छा काम किया जा रहा है।’’ 70 और 80 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में शामिल रही जीनत ने हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्रियों के दिखने का अंदाज बदल दिया था। वह सेक्स सिम्बल के तौर पर बहुत प्रसिद्ध हुईं। फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ में एक आधुनिक जीवनशैली वाली भावनात्मक रूप से परेशान नशेड़ी लड़की के किरदार ने जीनत को एका-एक बहुत नाम और स्टारडम दिला दिया था। जब जीनत से उनके पहले पुरस्कार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ‘हरे राम हरे कृष्णा’ के लिए पहला पुरस्कार मिला था। जो उनके लिए बड़ी बात थी। जीनत ने कहा, ‘‘जब आप नये होते हैं और काम के बारे में ज्यादा नहीं जानते तब अपने काम के लिए पहचान और सम्मान मिलने पर आपको बहुत खुशी मिलती है।’’

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:14 AM
पिता के काम से प्रेरित होते हैं अभिनेता रणबीर कपूर

मुंबई ! बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार रणबीर कपूर करण जौहर की फिल्म ‘अग्निपथ’ में अपने पिता रिषी कपूर के अभिनय से बहुत खुश हैं। अपने पिता की तारीफ करते हुए रणबीर ने कहा कि काम के प्रति अपने पिता के जुनून से उन्हें बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।’’ रिलीज हुई फिल्म ‘अग्निपथ’ में रिषी कपूर एक नकारात्मक किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह बिल्कुल नये लुक में हैं। अपने लुक के साथ प्रयोग करते हुए वह फिल्म में काजल लगायी आंखों के साथ, कुर्ता-पायजामा और काराकूल टोपी पहने नजर आ रहे हैं। रणबीर ने कहा, ‘‘मैं अपने पिता के अभिनय को लेकर मिल रही तारीफों से खुश हूं। एक अच्छा अभिनेता जीवन भर काम करता रहता है और अच्छी भूमिकाएं निभाता रहता है। उनकी उम्र 55 साल से ज्यादा है लेकिन अभी भी उन्हें बहुत सारा काम मिल रहा है।’’ ‘‘उनमें काम के प्रति जुनून है। जब उन्हें कोई नयी भूमिका निभाने के लिए मिलती है तो वह बच्चों जैसे उत्साहित हो जाते हैं। काम के प्रति उनके इस जज्बे से मुझे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।’’ जल्द ही बाप-बेटे की यह जोड़ी एक शीतल पेय के विज्ञापन में एक साथ नजर आयेगी। साथ काम करने के सवाल पर रणबीर ने कहा कि अभी तब कोई अच्छी पटकथा मिली जो उन दोनों पसंद आए। वह दोनों अलग अलग अभिनेता हैं, जैसे ही कोई अच्छी पटकथा लेकर उनके पास आएगा, वह दोनों जरूर उस फिल्म में काम करेंगे।’’ फिल्म रॉकस्टार के लिए मिले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कारों से खुश रणबीर ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी जो सफल रही।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:20 AM
रूश्दी मामले पर विक्रम सेठ ने की सरकार की आलोचना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14861&stc=1&d=1327731573

कोलकाता ! जाने माने लेखक विक्रम सेठ ने चर्चित लेखक सलमान रूश्दी को जयपुर साहित्य महोत्सव में शामिल होने की इजाजत नहीं देने पर राजस्थान सरकार की तीखी आलोचना की है। छत्तीसवें कोलकाता पुस्तक मेले के अवसर पर आयोजित पहले कोलकाता साहित्य सम्मेलन पर कल यहां सेठ ने कहा, यह विडंबना है कि देश के 63वें गणतंत्र दिवस के ठीक कुछ दिन पहले एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने यह साबित कर दिया कि हम जो देश के बारे में जश्न मना रहे हैं वह झूठ और गलत है। बहुचर्चित पुस्तक 'ए सूटेबल बॉय' के लेखक सेठ ने कहा कि जयपुर साहित्य महोत्सव को लेकर उठा विवाद सत्ता, राजनीति और धर्म के दुरूपयोग के कारण शुरू हुआ था, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, आज के समय में स्वतंत्रता कहां है? हां, आस्था और पूजा-अर्चना की आजादी जरूर है, लेकिन विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का क्या? हम क्या हैं और एक राष्ट्र का निर्माण किन चीजों से मिलकर होता है, क्या इसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत एक संवैधानिक राष्ट्र है, कोई धर्मिक निरंकुशता वाला देश नहीं। भीमराव अम्बेडकर की पंक्तियां दोहराते हुए सेठ ने कहा कि संवैधानिक नैतिकता किसी भी धर्मिक नैतिकता से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:22 AM
पाकिस्तान में थोड़ी गड़बड़, पर सब कुछ हो जाएगा ठीक : हिना

दावोस ! पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का कहना है कि पाकिस्तानी संसद अभी ज्यादा पुरानी नहीं है और उनके मुल्क में थोड़ी चल रही है, लेकिन जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा। विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में हिस्सा लेने दावोस पहुंची हिना रब्बानी ने कल कहा, ‘‘पाकिस्तान में वैसा नहीं है, जैसा बाहरी दुनिया को दिखाई पड़ता है। पाकिस्तान में संसद काफी नयी है। अभी लोगों को इसे अपनाना बाकी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ी खींचतान चल रही है, लेकिन यह बहुत खराब स्थिति नहीं है। चीजें बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी।’’ सम्मेलन में ‘लोकतंत्र’ पर आयोजित बहस के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने विकसित देशों पर निशाना साधा और कहा कि इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के कुछ बेहद परिपक्व और बड़े लोकतांत्रिक देशों ने पाकिस्तान में सैन्य सरकारों का समर्थन किया। दुनिया के कई देशों में आज भी अलोकतांत्रिक व्यवस्था बनी हुई है। विकसित दुनिया से पाकिस्तान में सैन्य नेतृत्व के लिए समर्थन आता रहा है।’’

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:24 AM
इस्लाम दुनिया में ‘सबसे गलत समझा गया’ मजहब है : हिना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14862&stc=1&d=1327731802

दावोस ! पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि इस्लाम दुनिया में ‘सर्वाधिक गलत समझा गया और गलत तरीके से पेश किया गया धर्म’ है। इसके साथ उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि अनपढ और गैर जिम्मेदार लोगों को इस धर्म की कमान अपने हाथों में लेने की अनुमति दी गयी। विश्व आर्थिक मंच में लोकतंत्र विषय पर एक बहस में हिस्सा लेते हुए खार ने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में इस्लाम दुनिया में सर्वाधिक गलत समझा गया और गलत तरीके से पेश किया धर्म है। उदाहरण के लिए इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो महिलाओं के सम्मान की बात करता है। पूरी दुनिया को इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए क्योंकि हमने इस्लाम को गलत तरीके से पेश करने दिया।’’ उन्होंने कहा कि इस्लाम ने सर्वाधिक बेहतरीन लोकतंत्रों का समर्थन किया है और हमारा देश दस साल में इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बनेगा। खार ने कहा, ‘‘यदि आप पूछे कि क्या इस्लाम लोकतंत्र के रास्ते में आएगा। तो इसे दूसरी तरह देखना होगा। इस्लाम सर्वाधिक बेहतरीन लोकतंत्रों का समर्थन करता है। इस्लाम और लोकतंत्र विरोधाभासी ताकतें नहीं हैं बल्कि वे एक दूसरे का समर्थन करने वाली ताकतें हैं। पाकिस्तान आने वाले दस साल में इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण होगा।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:25 AM
भारत, पाक गैर-शुल्क बाधाओं से निपटने के लिए करेंगे संधि

लाहौर ! भारत और पाकिस्तान दोतरफा व्यापार में बाधा पहुंचाने वाले गैर-शुल्क बाधाओं से जुड़े मामलों से निपटने के लिए तीन समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। यह बात भारतीय वाणिज्य संयुक्त सचिव अरविंद मेहता ने कही। मेहता ने उद्योग संगठन लाहौर चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री को संबोधित करते हुए कल कहा कि भारत के वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा की अगले महीने होने वाली पाकिस्तान यात्रा के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। पाकिस्तान के दौरे पर गए पांच सदस्यीय भारतीय शिष्टमंडल में शामिल मेहता ने कहा कि यह सीमा-शुल्क सहयोग समझौते होंगे ताकि बेतरतीबी से एक दूसरे के बंदरगाहों पर माल को रोकने से बचाव हो सके। मेहता ने कहा कि दोनों पक्षों ने बहुत उदार वीजा प्रणाली को अंतिम रूप दिया है जो दोनों देशों मंत्रिमंडल की अनुमति के बाद जल्द से जल्द लागू होगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:30 AM
पंजाब को सुशासन तथा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14863&stc=1&d=1327732204

मुक्तसर ! कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पंजाब के मतदाताओं को स्वच्छ, ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया है। गांधी ने आज यहां के निकट डोडा में रैली को संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव के बाद राज्य में उनकी अपनी सरकार होगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी-अकाली गठबंधन सरकार को आडे हाथों लेते हुये कहा कि इस सरकार ने राज्य को विकास के क्षेत्र में वर्षो पीछे धकेल दिया। ऐसी सरकार का सफाया करने में आप लोग कांग्रेस का साथ दो। उन्होंनें कहा कि पंजाब ने देश को अनाज, गौरव और कुशल अर्थशास्त्री दिया, जिस पर हमें गर्व है। केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये मजबूत लोकपाल बिल लाई, लेकिन विपक्ष ने संसद तक नहीं चलने दी। केन्द्र ने पंजाब को रिफायनरी के लिये ।200 करोड़ रूपये, अमृतसर, मोहाली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, सैंट्रल यूनिवर्सिटी, रोपड़ आईआईटी दिया। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने किसानों के 60 हजार करोड़ के रिण माफ किये। उन्होंनें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुये कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आडवाणी ने भगष्टाचार के खिलाफ जनचेतना लाने के लिये यात्रा निकाली लेकिन कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ की उनकी अपनी सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:31 AM
कर्नाटक में अवैध खनन मामले में कृष्णा को सुप्रीम कोर्ट से राहत

नयी दिल्ली ! उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक में साढे ग्यारह हजार वर्ग किलोमीटर संरक्षित वन क्षेत्र में खनन की अनुमति देने के मामले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा को राहत प्रदान करते हुए उनके खिलाफ् लोकायुक्त पुलिस जांच के आदेश पर आज अंतरिम रोक लगा दी। न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर और न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा की खंडपीठ ने कृष्णा की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगापाल की दलीलें सुनने के बाद लोकायुक्त पुलिस जांच पर रोक लगा दी। न्यायालय ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी करके तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। न्यायालय ने इस मामले के अन्य प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर हलफ्नामा दाखिल करने को कहा। वेणुगोपाल ने दलील दी कि 11 हजार 600 वर्ग किलोमीटर संरक्षित वन क्षेत्र में खनन की अनुमति देने का फैसला मंत्रिमंडल का था और इसके लिए केवल उनके मुवक्किल को कठघरे में खडा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह सरकार का नीतिगत फैसला था और केवल तत्कालीन मुख्यमंत्री को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:36 AM
सरकार विकसित कर रही है पर्यावरण निष्पादन सूचकांक

चेन्नई। योजना आयोग, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के साथ मिलकर एक पर्यावरण निष्पादन सूचकांक विकसित करने की प्रक्रिया में है। यहां तमिलनाडु के जैव विविधता बोर्ड की सातवीं राष्ट्रीय बैठक को संबोधित करते हुए योजना आयोग के सदस्य के. कस्तूरीरंगन ने बताया कि इस सूचकांक में आर्थिक नियोजन एवं सामाजिक सेवाओं की आपूर्ति के उद्देश्य के लिए पर्यावरण पर आर्थिक गतिविधियों के असर को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह सबको शामिल करके चलने की प्रक्रिया है, इसमें सभी राज्य सरकारों को शामिल किया जाना चाहिए इसलिए हमें एक संपूर्ण परामर्श प्रक्रिया से गुजरना होगा। हमने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के साथ प्रक्रिया की महज शुरुआत ही की है। पर्यावरण संरक्षण में सूचना की महत्ता स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि जैव विविधता के वर्गीकरण में सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय व जैव प्रौद्योगिकी विभाग इसरो के साथ मिलकर काम करते हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:38 AM
मैंने कभी हिंसा की वकालत नहीं की : हजारे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14864&stc=1&d=1327732718

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के लिए थप्पड़ सम्बंधी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे अन्ना हजारे ने शुक्रवार को इससे अपने को अलग करने का प्रयास करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी हिंसा की वकालत नहीं की और आरोप लगाया कि राजनेताओं का एक वर्ग उन्हें ‘बड़े अपराधी’ के रूप में पेश करने का षडयंत्र कर रहा है। हजारे ने अपने ताजा ब्लाग में कहा कि वह कई वर्षों से भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी मारपीट करने की बात नहीं की, लेकिन मेरे साथ कई बार इसे जोड़ा गया। अब मेरी बात सुने या समझे बिना मुझे बड़े अपराधी के रूप में पेश किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका यह बयान फिल्म ‘गली गली चोर है’ देखने के बाद की गई उनकी कथित टिप्पणी पर पैदा विवाद के बाद आया है। मजबूत लोकपाल विधेयक के लिए आंदोलन का जिक्र करते हुए 74 वर्षीय हजारे ने कहा कि उन्होंने कभी भी हिंसा की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया और उनके सभी आंदोलन अहिंसक रहे हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:44 AM
भ्रष्टाचार का कड़ा विरोध करती है कांग्रेस : राहुल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14865&stc=1&d=1327733047

गिद्दरबाहा। पार्टीजनों को स्पष्ट संकेत देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों का राजनीतिक जीवन समाप्त हो जाएगा। राहुल ने राज्य में मालवा क्षेत्र के इस प्रमुख इलाके में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टिकट आवंटित करने से पहले मैं पार्टी उम्मीदवारों से मिला और उनसे स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि किसी भी स्तर पर मुझे उनके भ्रष्ट तरीकों में संलिप्त होने के बारे में पता चला तो किसी भी पार्टीजन का करियर तुरंत समाप्त कर दिया जाएगा। राज्य में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्तारूढ गठबंधन केवल भाषण देते हैं और जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते तथा निजी लाभों के लिए चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस देश से गरीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल ने राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा पंजाब को कैलिफोर्निया में तब्दील करने की बात करने के लिए उन्हें आड़े हाथ लिया। उन्होंने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से कहा कि वह कनार्टक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पंजाब जैसे भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार की अनदेखी क्यों कर रहे हैं। मजबूत लोकपाल के लिए पार्टी के रुख को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि हम लोकपाल को एक संवैधानिक संस्था बनाना चाहते हैं, ताकि यह सभी तरह के दबावों से मुक्त रहे। राहुल ने कहा कि भाजपा नीत राजग ने मजबूत लोकपाल की राह में अड़चनें पैदा की। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांगे्रस संसद में लोकपाल विधेयक ले कर आई थी, लेकिन भाजपा और उसके सहयोगियों ने मजबूत लोकपाल लाने के लिए लाल बटन दबाकर ब्रेक लगा दिया।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:46 AM
राहुल ने राजनीतिक एजेंडा के तहत मेरे बढई होने का जिक्र नहीं किया : पित्रौदा

कानपुर। प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रौदा ने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उनके बढई परिवार से होने का जिक्र किसी राजनीतिक उद्देश्य से किया था। पित्रौदा ने यहां कांग्रेस के दृष्टि पत्र उत्तर प्रदेश 2020 के जारी होने के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राहुल गांधी ने उनके बढई परिवार से होने का जिक्र किसी राजनीतिक उद्देश्य से किया था बल्कि वह यह समझाना चाहते थे कि जब एक बढई परिवार में जन्मे सैम पित्रौदा अवसर मिलने पर इस मुकाम तक पहुंच सकते है तो और लोग क्यों नही पहुंच सकते। पित्रौदा से पूछा गया था कि क्या उत्तर प्रदेश में उन्हें पिछड़ों के वोट पाने के उद्देश्य से लाया गया है क्योंकि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कानपुर के पास रमाबाईनगर में कहा था कि जब बढई होकर सैम पित्रौदा सूचना प्रौद्योगिकी में इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंच सकते है तो आप लोग क्यों नही पहुंच सकते। उन्होंने कहा कि मैं एक बढई परिवार में पैदा हुआ और मुझे इस बात का गर्व है। मैं अपने देश में उपलब्ध सुविधाओं और कड़ी मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंचा हूं। इससे यह साबित होता है कि देश में हर व्यक्ति के आगे बढ़ने और तरक्की करने के अवसर पर हैं, बस उसे अवसर मिलने चाहिए। पित्रौदा ने साफ किया कि वह उत्तर प्रदेश में किसी राजनीतिक उद्देश्य या एजेंडे के तहत नही आए हैं बल्कि उत्तर प्रदेश को तकनीकी रूप से विकसित करने का राजीव गांधी का जो सपना अधूरा रह गया था और जिसे राहुल गांधी पूरा करना चाहते है उसे अमली जामा पहनाने के उपाय तलाशने के लिए वह यहां आए हैं। पित्रौदा ने कहा कि मैं यहां उत्तर प्रदेश को तकनीक और संचार प्रौद्योगिकी में अलग पहचान दिलाने के उपाय तलाशने आया हूं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के पास बहुत अवसर हैं लेकिन उनका लाभ उठाने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत करनी होगी और सरकार को इसके लिए अच्छे संसाधन उपलब्ध कराने होंगे। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक बहुत पुरानी बीमारी है जो दुनिया के कई देशों में फैली है। इसे दूर तो करना चाहिए लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे जरूरी काम हैं जो अभी पूरे करने हैं और मैं उन्हीं कामों में लगा हूं। पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि इस दृष्टि पत्र को जारी करने का उद्देश्य यह है कि कांग्रेस पार्टी वर्ष 2020 तक एक विकसित उत्तर प्रदेश देखना चाहती है । कांग्रेस उत्तर प्रदेश के विकास का केवल वायदा ही नहीं करती बल्कि उसे निभाएंगी भी। हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए वोट नही मांग रहे है बल्कि प्रदेश में बदलाव के लिए वोट मांग रहे हैं। यह पूछने पर कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एक बार फिर राम मंदिर की बात की है, उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से भाजपा भगवान राम को बेचने का काम कर रही है इस बार फिर वह ऐसा कर रही है तो इसमें नया क्या है। अब इस प्रदेश की जनता को विकास चाहिए, अब राम के नाम पर वोट नहीं मिल पाएगा।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:50 AM
विविधता पूर्ण कला के लिए उमड़ा लोगों का रेला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14866&stc=1&d=1327733407

नई दिल्ली। राजधानी में चल रहे चौथे ‘इंडिया आर्ट फेयर’ में पाब्लो पिकासो से लेकर सुबोध गुप्ता तक की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है और इस कला मेले को देखने के लिए हर उम्र वय के कला के जानकार और उत्सुक लोगों का रेला लगा हुआ है। ओखला के एनएसआईसी नुमाइश मैदान में चल रहे ‘इंडिया आर्ट फेयर’ में पश्चिम के प्रमुख चित्रकारों पाब्लो पिकासो, सल्वाडोर डाली, डेमियन हर्स्ट से लेकर भारतीय कला के उस्ताद एफ एन सुजा, एम एफ हुसैन, रामकुमार, अकबर पदमसी, एस एच रजा और सतीश गुजराल की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। कला मेले में एशिया, यूरोप, अमेरिका, मध्य एशिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व की गैलरियों ने विविध प्रकार की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है। नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश सेठी ने कहा कि मैं कला के बारे में बहुत अधिक कुछ नहीं जानता हूं और मैंने तथा मेरी पत्नी ने सोचा चलो इसे भी देखा जाए। मैं मानता हूं कि कला में कुछ तो होता है, जिसमें कुछ गूढ़ और विचारशील बातें छिपी होती है। इन कलाकृतियों को देखा, जिनमें शिक्षाप्रद बातें छिपी हैं। कला कृतियों की फोटो ले रहे एक फाइन आर्ट के छात्र गौतम दत्ता ने कहा कि इस तरह के मेले से नए कलाकारों को नई दृष्टि और विचार मिल जाते हैं और इन पुरोधाओं की कलाकृतियों से लोगों को नई दृष्टि मिलेगी। मेले में आई पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर उदिता ने बताया कि उन्हें कलाकृतियों को देखने का बेहद शौक है। मगर इस तरह के मेले में आने से वह खुद को रोक नहीं पाती। अनिश कपूर का गोलाकार आईना और सुबोध गुप्ता का कार्य उन्हें बेहद रोचक लगा। इंडिया आर्ट फेयर की साक्षी गैलरी में प्रदर्शित सुधीर पटवर्धन के कैनवास में मराठी थियेटर के सतरंगी पहलुओं को दर्शाया गया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:51 AM
रहमान ने भारत में विश्वस्तरीय कार्यक्रम भवनों के अभाव पर दु:ख प्रकट किया

नई दिल्ली। विदेश में कई बड़े मंचों पर अपना कार्यक्रम पेश कर चुके संगीतकार ए आर रहमान को इस बात का दु:ख है कि भारत के पास संगीत कार्यक्रमों के लिए ऐसे अत्याधुनिक आयोजन स्थल और सभागार नहीं हैं, जहां विश्वस्तरीय कलाकार अपने श्रोताओं का मनोरंजन कर सकें। आॅस्कर पुरस्कार से समानित रहमान ने भारत में दो आयोजन स्थलों में अपने अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छे समारोह भवन के अभाव के चलते विदेश के कई कलाकार यहां नहीं आते हैं। उनके अनुसार ये दो आयोजन स्थल श्रोताओं और कलाकारों के लिए पर्याप्त रूप से सुसज्जित नहीं थे। रहमान ने फेसबुक पर लिखा कि कई विश्वस्तरीय आर्केस्ट्रा और शास्त्रीय संगीत कलाकार भारत नहीं आते क्योंकि कई शहरों में हमारे पास इस तरह के समारोह भवन नहीं हैं। इसलिए, विदेशों की यात्रा नहीं कर पाने वाले हमारे संगीत प्रेमी सिंफनी आर्केस्ट्रा का लुत्फ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने ऐसे दो उदाहरण पेश किए, जब उन्हें जर्मन फिल्म आर्केस्ट्रा बाबेल्सबर्ग के साथ कार्यक्रम पेश करते वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमने चेन्नई के लेडी अंडाल स्कूल सभागार में जर्मन आर्केस्ट्रा बाबेल्सबर्ग के साथ कार्यक्रम पेश किया। वहां 1200 सीटें थी जबकि 4,500 लोग इस कार्यक्रम को देखना चाहते थे। हम सभी के लिए व्यवस्था नहीं कर सके। रहमान ने कहा कि जब हमने पिछले रविवार दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में कार्यक्रम पेश किया, तब जगह की कमी के चलते मंच पर बैठना जोखिम भरा था जिसके चलते उनमें से कुछ कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने उद्योगपतियों से बेहतर सुविधा वाले समरोह भवन बनाने की अपील की, जहां संगीतकार भारतीय संगीत को विश्वविस्तरीय ऊंचाई पर ले जाएं। उन्होंने कहा कि क्या भारतीय संगीतकारों को फिल्म संगीत से आगे नहीं सोचना चाहिए? क्या आधुनिक भारत हर बड़े शहर में इसका निर्माण नहीं कर सकता। क्या यह बौद्धिक संगीत जागरूकता नहीं होगी? या महज फिजूलखर्ची होगी?

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:52 AM
रुइया बंधुओं को समन तामील कराने की प्रक्रिया का विधिवत पालन नहीं
तलब करने के लिए नए समन जारी

नई दिल्ली। एस्सार समूह ने 2 जी मामले में कानून के साथ पूर्ण सहयोग करने की बात दोहराते हुए कहा है कि सीबीआई ने कंपनी के प्रवर्तक रुइया बंधुओं को समन तामील कराने की प्रक्रिया का विधिवत पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि एजेंसी को यह पता था कि वे देश से बाहर रह रहे हैं। इस मामले में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत द्वारा शुक्रवार को नए समन जारी किए जाने के विषय में कंपनी ने कहा है कि ऐसे में जब नए समन जारी किए जाने हैं, एस्सार का फिर कहना है कि यह कानून का पालन करने वाली कंपनी है और उसने इस मामले की जांच में पूरा सहयोग किया है। देश से बाहर रहने वाले व्यक्तियों को समन तामील कराने की कानूनी प्रक्रिया कानून में स्पष्ट रूप से लिखी है। सरकार और सीबीआई का रुइया बंधुओं के निवास की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी पर वे न्यायालय को इसकी सूचना देने और समन तामील कराने की विधिवत प्रक्रिया का पालन करने में विफल रही। उल्लेखनीय है कि विशेष अदालत ने 2 जी मामले में एस्सार समूह और लूप टेलिकॉम के प्रवर्तकों और तीन कंपनियों को इस मामले में समन जारी कर आज अदालत में पेश होने को कहा था, लेकिन रुइया बंधुओं समेत सभी पांच व्यक्ति पेश नहीं हो सके, जबकि इस मामले में अभियुक्त कंपनियों के वकील पेश हुए थे। नए समन को जारी करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई को 22 फरवरी के लिए निर्धारित की है। एस्सार ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई के विशेष अदालत के अधिकार को चुनौती दे रही है, क्योंकि उसके खिलाफ मामला भ्रष्टाचार का नहीं है और वह 2जी घोटाले में शामिल नहीं है। कंपनी ने कहा है कि उसने यूनिवर्सल एक्सेस लाइसेंस की शर्तों का पूरा पालन किया है और लाइसेंस के आवेदन के समय लूप टेलिकॉम में उसकी हिस्सेदारी केवल 2.15 प्रतिशत थी। कंपनी का कहना है कि लाइसेंस के दिशा-निर्देश में साफ है कि शर्त का उल्लंघन करने पर लाइसेंस खारिज तक किया जा सकता है या आर्थिक दंड लगाया जा सकता है। ऐसे में कोई आपराधिक मामला चलाने का औचित्य नहीं बनता और इस मामले को सिविल मामले के रूप में निपटाया जा सकता था।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 10:53 AM
जर्मनी की संसदीय समिति की अध्यक्षता करेंगे भारतीय मूल के सांसद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14867&stc=1&d=1327733579

बर्लिन। भारतीय मूल के सांसद सबैस्टियन एडाथी जर्मनी की एक संसदीय जांच समिति के अध्यक्ष होंगे। बर्लिन में गठित की गई यह समिति एक दशक से भी अधिक वक्त पहले से जांच से बच रहे एक नव नाजी सेल की ओर से जर्मनी में किए गए नस्लवाद प्रेरित हत्याओं की जांच करेगी। इस मामले के तहत वर्ष 2000 से 2007 के दौरान नौ तुर्क और युनानी व्यवसायियों और एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई थी। जर्मनी की संसद के निचले सदन बुंडस्टैग ने कल सर्वसम्मति से इस समिति को गठित करने के पक्ष में मतदान किया।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:01 PM
अकाली दल ने इटली में पंजाबियों संबंधी राहुल की टिप्पणी की निंदा की

चंडीगढ ! पंजाब से जाकर इटली में काम कर रहे लोगों के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शिरोमणि अकाली दल ने आज कहा कि यह प्रदेश के लोगों के सम्मान से खेलने का ‘सोचा समझा प्रयास’ है। पार्टी ने इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी की भी मांग की। इससे पूर्व मनसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘मेरी मां इटली से हैं और उनके खेतों में पंजाब के लोग बहुत योगदान कर रहे हैं।’’ यहां जारी एक बयान में युवा अकाली दल के अध्यक्ष बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि हर पंजाबी को इस बात पर गर्व है कि किसी भी परायी धरती पर अपनी मेहनत के बल पर वे दुनिया के विभिन्न देशों में शीर्ष पर पहुंचे हैं। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर इस तथ्य को नहीं रखा कि कनाडा में कई पंजाबी मंत्री तक हैं, अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के जज पंजाबी हैं और पंजाबी वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार तक मिले हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:03 PM
रामदेव ने सरकार पर हमला बोला

हिसार ! केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए योग गुरू रामदेव ने कहा कि देश अभी भी दमन का शिकार बना हुआ है। खांडा खेड़ी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता मित्रसेन आर्य की पहली पुण्यतिथि पर रामेदव ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार देश में लोकतंत्र की हत्यारी है। हम अभी भी ब्रिटिश राज की तरह ही दमन के शिकार हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘64 वर्ष बाद भी हम अभी तक आजाद नहीं हैं। एक ओर राष्ट्र के बारे में बात करने वाले हम जैसे लोगों को मारने के लिए भाड़े के बदमाशों को पैसे दिए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर कसाब जैसे आतंकवादी की सुरक्षा पर करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं।’’

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:04 PM
पाकिस्तान में अवैध धन से पोषित हो रही है आतंकवादी गतिविधियां : मलिक

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने आज कहा कि मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी से कमाए जा रहे धन का उपयोग पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को वित्त पोषण देने के लिए हो रहा है। मलिक ने एक समारोह में कहा, ‘‘मेरे पास इस बात के पुख्ता आंकड़े हैं कि जल्दी धन कमाने के लिए आतंकवादी मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।’’ मलिक संयुक्त राष्ट्र की संस्था ‘ड्रग्स एण्ड क्राइम एण्ड ससटेनेबल डेवेलपमेंट पॉलिसी इंस्टिट्यूट’ की ओर से पाकिस्तान की ‘अवैध अर्थव्यवस्था’ पर एक रिपोर्ट जारी करने के लिए आयोजित समारोह में बोल रहे थे। मलिक ने कहा कि संगठित अपराध को समाप्त करने के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:09 PM
लौटे तो गिरफ्तार कर लिए जाएंगे मुशर्रफ : गिलानी

दावोस। प्रधानमंत्री यूसुफ़ रजा गिलानी ने आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ यदि पाकिस्तान लौटते हैं तो उन्हें ‘निश्चित रूप से’ गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिलानी ने दावोस में ग्लोबल इकोनोमिक फोरम की बैठक से इतर सीएनएन को बताया, ‘‘दरअसल उनके खिलाफ हत्या के आरोप हैं और कुछ आरोप तो बेहद गंभीर हैं तथा सुप्रीम कोर्ट पहले ही उनके खिलाफ फैसला सुना चुका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जब वह लौटेंगे तो उन्हें आरोपों का सामना करना पड़ेगा और निश्चित रूप से उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’ 68 वर्षीय मुशर्रफ की 27 से 30 जनवरी के बीच स्वदेश लौटने तथा वर्ष 2013 तक होने वाले संसदीय चुनाव में भाग लेने की योजना थी, लेकिन बाद में उन्होंने सरकार की घोषणा के बाद अपनी वापसी की योजना को टाल दिया।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:10 PM
मुशर्रफ ने मानी पार्टी की सलाह, अभी रहेंगे वतन से दूर

दुबई ! पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपनी वतन वापसी को टाल दिया है। उनकी पार्टी के प्रमुख ने देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुशर्रफ को स्वदेश लौटने पर गिरफ्तार करने की बार बार दी जा रही धमकियों के बाद आज इसका ऐलान किया। पार्टी के महासचिव मोहम्मद अली सैफ ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उन्होंने आज अंतत: आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी की कार्यकारी समिति की स्वदेश वापसी को टालने की सिफारिश को अंतत: स्वीकार करने का फैसला किया ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस फैसले (वापसी) पर पार्टी की कोर कमेटी द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा।’’ मित्रों और समर्थकों ने मुशर्रफ से वतन वापसी को टालने की गुजारिश की थी। पाकिस्तान सरकार बार बार कह चुकी है कि यदि मुशर्रफ लंदन और दुबई के अपने तीन साल से अधिक चले आत्म निर्वासन से वापस लौटते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर दावोस में प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ यदि पाकिस्तान लौटते हैं तो उन्हें ‘निश्चित रूप से’ गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिलानी ने दावोस में ग्लोबल इकोनोमिक फोरम से इतर सीएनएन को बताया, ‘‘दरअसल उनके खिलाफ हत्या के आरोप हैं और कुछ आरोप तो बेहद गंभीर हैं तथा सुप्रीम कोर्ट पहले ही उनके खिलाफ फैसला सुना चुका है।’’ उन्होने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जब वह लौटेंगे तो उन्हें आरोपों का सामना करना पड़ेगा और निश्चित रूप से उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’ 68 वर्षीय मुशर्रफ की 27 से 30 जनवरी के बीच स्वदेश लौटने तथा वर्ष 2013 तक होने वाले संसदीय चुनाव में भाग लेने की योजना थी लेकिन बाद में उन्होंने सरकार की घोषणा के बाद अपनी वापसी की योजना को टाल दिया।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:10 PM
उभरते बाजार का दर्जा कुछ को ही दिए जाने पर पाकिस्तान ने किया ऐतराज

दावोस ! पाकिस्तान ने आज महज कुछ विकासशील देशों को ‘उभरते बाजार’ का दर्जा दिए जाने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि ‘कई अन्य भी हैं’ । वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक चर्चा में पाकिस्तान के वित्त मंत्री अब्दुल हाफीज शेख ने कहा, ‘हमनें उभरते बाजार की श्रेणी बना रखी है लेकिन जब हम उनपर बात करते हैं तो चर्चा केवल चार या पांच पर ही होती है लेकिन कई अन्य भी हैं।’’ भारत का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया परस्पर निर्भर है और कोई भी एक देश, चीन का ही नाम ले लीजिए, अकेले दम पर आगे नहीं बढ सकता।’’ भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका को व्यापक तौर पर ‘उभरता बाजार’ के तौर पर लिया जाता है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:11 PM
बोको हरम के नेता ने और हमलों की धमकी दी

अबुजा ! नाइजीरिया में कई हमलों को अंजाम देने वाले कटट्रपंथी इस्लामी संगठन ‘बोको हरम’ के एक नेता ने आज और सुरक्षाकर्मियों को मारने, उनके परिजनों को अगवा करने और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। ‘यू ट्यूब’ पर डाले गये इस वीडियो में कहा गया है कि पिछले हफ्ते किया गया हमला संगठन के सदस्यों के उत्पीड़न का बदला था। इस हमले में एक भारतीय समेत 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस धमकी के आने से ठीक पहले कुछ अज्ञात लोगों ने एक जर्मन अभियंता एडगर राउपच का अपहरण कर लिया है। बोको हरम के एक नेता अबुबाकर शेकाउ ने एक आॅडियो संदेश में कानो में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन साथ ही कहा कि मेरे लोगों ने पुलिस थानों, आव्रजन कार्यालयों और सीमा शुल्क कार्यालयों पर हमले के दौरान किसी आम व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया। संदेश में कहा गया है, ‘‘कानो में हुए हमलों के लिए हम जिम्मेदार हैं, मैंने आदेश दिए थे, और मैं बार-बार देता रहूंगा। अल्लाह हमें जीत बख्शे।’’ शेकाउ ने यह भी कहा कि कानो पर हमला इसलिए किया गया था क्योंकि संगठन के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, उनकी पत्नियों और बच्चों पर अत्याचार किए गए थे। नाजीरिया की पुलिस अक्सर ऐसे लोगों के परिजनों को गिरफ्तार करती है। 40 मिनट लंबे इस संदेश में उसने कहा है, ‘‘उन्हें भी पता होना चारहिए कि उनकी भी पत्नियां और बच्चे हैं। हम भी उनका अपहरण कर सकते हैं। यह हमारी ताकत से बाहर नहीं है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:12 PM
वित्त मंत्री करेंगे शिकागो की यात्रा

शिकागो ! वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी कल शिकागो की यात्रा पर आ रहे हैं जिसका मकसद भारत और अमेरिका के बीच भविष्य में निवेश की संभावनाओं को तलाशना होगा। अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान वित्त मंत्री उर्जा, बुनियादी ढांचा, बंदरगाह, राजमार्ग आदि में निवेश पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अगले पंचवर्षीय योजना 2012 - 2017 में बुनियादी ढांचा में एक खरब अमेरिकी डॉलर के निवेश के लक्ष्य के साथ मुखर्जी भारतीय अर्थव्यवस्था निर्माण करने वाले योग्य साझीदारों को तलाशेंगे। मुखर्जी की कॉर्पोरेट जगत और खासकर फॉर्चुन 500 कंपनियों के अधिकारियों से बेहद महत्वपूर्ण बैठक होगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:12 PM
पुतिन को चुनौती देने वाला अयोग्य करार, अमेरिका निराश

वाशिंगटन ! अमेरिका ने आज रूस के चुनाव आयोग द्वारा ब्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति चुनाव में चुनौती देने वाले एकलौते लिबरल प्रत्याशी को अयोग्य करार दिए जाने पर निराशा व्यक्त किया। रूस में चार मार्च को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। रूस के केन्द्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि वह ग्रिगोरी यावलिंस्की द्वारा जमा किए गए करीब एक तिहाई हस्ताक्षरों को मान्यता नहीं दे सकता है, क्योंकि वह या तो मूल हस्ताक्षरों की प्रतिलिपियां (फोटाकॉपी) हैं या फिर फर्जी हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि रूस के केन्द्रीय चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन के खिलाफ खड़े होने के लिए ग्रिगोरी यावलिंस्की को पंजीकृत करने से मना करने पर अमेरिका हताश है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 04:18 PM
आस्ट्रेलिया ने भारत का क्लीनस्वीप किया, 298 रन से जीता

एडिलेड ! भारत को आज यहां आस्ट्रेलिया के हाथों 298 रन की शिकस्त के साथ विदेशी सरजमीं पर लगातार आठवीं हार और लगातार दूसरी श्रृंखला में 4-0 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया के 500 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 69.4 ओवर में 201 रन पर ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया की ओर से आफ स्पिनर नाथन लियोन ने 63 रन देकर चार, जबकि तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पिछले तीन टेस्ट में आसान जीत दर्ज करने वाले आस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली।

भारत को इससे पहले पिछले साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर भी 4-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पिछले चार दशक से भी अधिक समय में यह पहला मौका है, जब भारत को विदेशी सरजमीं पर लगातार दो सीरीज में वाइटवाश का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 1959 से 1968 के बीच भारत को विदेशी सरजमीं पर लगातार चार श्रृंखला में क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था। टीम इंडिया को तब इंग्लैंड ने 1959 में इंग्लैंड ने 5-0, वेस्टइंडीज ने 1961-62 में 5-0, इंग्लैंड ने ही 1967 में 3-0 और फिर आस्ट्रेलिया ने 1967-68 में 4-0 से हराया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 05:31 PM
कांग्रेस ने विजन डाक्यूमेंट नहीं, ‘डिवीजन डाक्यूमेंट’ पेश किया : जेटली

देहरादून ! भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली ने आज उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पर करारा हमला करते हुये कहा कि कांग्रेस ने कल उत्तर प्रदेश में ‘विजन डाक्यूमेंट’ नहीं, बल्कि ‘डिवीजन डाक्यूमेंट’ पेश किया है क्योंकि इसमें धर्म आधारित आरक्षण देने का वायदा किया है जो देश में कट्टरपंथियों को और अधिक बढावा देगा।
जेटली ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि धर्म आधारित आरक्षण का तो इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा अन्य सभी लोगों ने विरोध किया था क्योंकि यह विचार देश को एक और विभाजन के लिए प्रेरित करता। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस वही कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा धर्म आधारित आरक्षण के माध्यम से देश में अब विकास और शासन के एजेंडे को बदलने की कोशिश शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि पहले कहा गया कि साढे चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। फिर उत्तर प्रदेश में कहा गया कि नौ प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और अब कहा जा रहा है जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा। इससे देश को बांटने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली ने कहा कि मंडल आयोग के तहत हिन्दू और मुसलमानों की कुछ पिछडी जातियों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है लेकिन अब धर्म आधारित आरक्षण का वायदा करके जो विजन डाक्यूमेंट पेश किया गया है वह उन पिछडों के हक को छीनने वाला साबित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इससे देश में सामाजिक तनाव बढा कर राजनीति करना चाहती है। कांग्रेस को इस डाक्यूमेंट पर फिर से विचार करना चाहिये। इससे कट्टरपंथी ताकतों को बढावा मिलेगा।
जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के साथ कभी मित्रतापूर्ण व्यवहार नहीं किया। जब उत्तराखंड गठित करने का समय था तब भी कांग्रेस ने साथ नहीं दिया और जब इस राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध करने की बात आयी तो कांग्रेस ने एक साजिश के तहत विशेष औद्योगिक पैकेज की समय सीमा को वर्ष 2013 से घटाकर वर्ष 2010 कर दिया। भाजपा ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का साथ देकर इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया था।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत भाजपा ने हमेशा उत्तराखंड के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार किया है चाहे वह अलग राज्य गठन का मुद्दा हो, चाहे आर्थिक विकास के लिये विशेष पैकेज देने की बात हो। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के शासन के लिये नेतृत्व और विश्वसनीयता दोनों महत्वपूर्ण तथ्य हैं। भाजपा को मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के नेतृत्व में चुनाव लडने से इन दोनों तथ्यों के संदर्भ में लाभ मिलने वाला है क्योंकि खंडूरी नेतृत्व तथा विश्वसनीयता के मामले में खरे उतरे हैं। उनके नेतृत्व में हम चुनाव जीतते हैं तो यह अन्य राज्यों के लिये एक उदाहरण बनेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जेटली ने कहा कि भाजपा पूरी ताकत के साथ इस बार एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस चुनाव में चाहे जो भी कह ले लेकिन उसका रवैया उत्तराखंड के प्रति हमेशा द्वेषपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ हवा है। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार की कोई साख नहीं है। आर्थिक मोर्चे पर यह सरकार नाकाम रही है। भ्रष्टाचार के नये आयाम उभरकर सामने आये हैं। उन्होंने कहा दूसरी ओर उत्तराखंड में भाजपा सरकार का कार्यकाल बेहद अच्छा रहा है। स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाओं का अच्छा विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि खंडूरी के ईमानदार होने का पार्टी को राजनैतिक लाभ मिलेगा और यह विषय भी पूरे देश मे मजबूती से उभरेगा। सलमान रूश्दी की भारत यात्रा को टालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव को देखते हुये यह केन्द्र में कांग्रेस सरकार की एक चाल थी। रूश्दी छह से सात बार भारत की यात्रा कर चुके हैं, तब तो कोई समस्या नहीं हुयी थी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उमा भारती ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद की दावेदार नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 05:32 PM
अगले हफ्ते आ सकता है फेसबुक का आईपीओ

न्यूयार्क ! सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए अलगे हफ्ते दस्तावेज जमा कर सकती है। कंपनी आईपीओ के जरिये 10 अरब डालर जुटायेगी।

एक अखबार वालस्ट्रीट जर्नल के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने इस सौदे के लिए निवेश बैंक मॉर्गन स्टैनली को नियुक्त किया है। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से अखबार ने लिखा है, ‘‘फेसबुक अगामी बुधवार को प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (सेक) के पास दस्तावेज जमा कर सकती है।’’

आईपीओ के अप्रैल और जून के बीच आने की संभावना है। कंपनी आईपीओ के जरिये 10 अरब डालर जुटाएगी जिससे फेसबुक का मूल्यांकन 75 अरब डालर से 100 अरब डालर के बीच हो जाएगा। फेसबुक से करीब 80 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं और इसके कर्मचारियों की संख्या 3,000 है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 05:35 PM
शाही इमाम बुखारी ने की सपा को जिताने की अपील

लखनऊ ! दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज कांग्रेस समेत तमाम दूसरी पार्टियों की आलोचना करते हुए मुसलमानों से उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के पक्ष में वोट देने की अपील की।

बुखारी ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यादव ने विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर मुसलमानों के भले के लिये बेहतर ढंग से काम करने का वादा किया है लिहाजा सभी मुसलमानों को चुनाव में सपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाना चाहिये।

उन्होंने बाकायदा एक अपील जारी करके कहा ‘‘सपा प्रमुख ने मुझसे कई दौर की बातचीत में वादा किया है कि वह मुसलमानों की तरक्की और उन्हें इंसाफ दिलाएंगे लिहाजा मैं मुसलमानों और धर्मनिरपेक्ष सोच रखने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों को जिताएं। गौरतलब है कि मुस्लिम वोटों को अपने साथ लाने की तमाम कोशिश कर रहे मुलायम सिंह यादव ने हाल में दिल्ली जाकर कई बार शाही इमाम से बातचीत की थी।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 05:36 PM
वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉन को एक दूसरे को नये तरह से प्रभावित करते देखा

वाशिंगटन ! यह भले ही देखने में जटिल लग सकता है लेकिन भौतिक वैज्ञानिकों ने एकल परमाणु सिलिकॉन टांजिस्टर में इलेक्ट्रॉन को क्वांटम स्तर पर एक दूसरे को नये तरीके से एक-दूसरे को प्रभावित करते पाया है। पत्रिका ‘फिजिकल रिव्यू लेटर्स’ के अनुसार न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने कहा है कि उसकी यह खोज नैनोढांचे में परमाणु स्तर पर इलेक्ट्रॉन के ट्रांसपोर्ट तंत्र को पूरी तरह से समझने का मौका देती है। दल का नेतृत्व करने वाले डा. गिउसिपी सी टेटामांजी ने कहा, ‘‘हम कुछ सबसे जटिल ट्रांसपोर्ट तंत्रों का अध्ययन करने में सफल हुए है जो एकल परमाणु स्तर तक हो सकता है।’’ अध्ययन के परिणाम संकेत करते हैं कि क्वांटम इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रॉन के चक्कर लगाने की प्रकृति से भी प्रभावित हो सकती है। पहले समझा जाता था कि यह केवल घूमने या आवेश से चालित होता है। इस नये अध्ययन से नयी तरह के इलेक्ट्रानिक्स खोज के दरवाजे खुल गए हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 05:38 PM
वैज्ञानिकों ने खोजा, मस्तिष्क में किस तरह बनी रहती है दीर्घकालीन स्मृति

वाशिंगटन ! भारतीय मूल के एक अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में एक टीम ने इस बात का पता लगा लेने का दावा किया है कि मस्तिष्क में दीर्घकालीन स्मृति किस तरह बनी रहती है । इससे अल्जाइमर जैसी बीमारियों को अच्छी तरह से समझने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। यह ज्ञात तथ्य है कि हमारे दिमाग में स्मृतियां ‘‘सिनैप्सेज’’ (सूत्रयुग्मन) कहलाने वाले न्यूरॉन्स के बीच के जुड़ाव की वजह से बनी रहती हैं।
अब अमिताभ मजूमदार और स्टोवर्स इंस्टीट्यूट्स फॉर मेडिकल रिसर्च के उनके सहकर्मियों ने फ्रूट फ्लाइज पर किए एक अनुसंधान में पता लगाया है कि ये सिनैप्सेज किस तरह मजबूत बने रहते हैं और स्मृतियों को दशकों तक बनाए रखने में मदद करते हैं। उनके द्वारा किए गए अनुसंधान से पता चला है कि यह सिनैप्सेज प्रोटीन के मजबूत, स्व नकल समूह स्मृति को दीर्घकाल तक बनाए रखने में मदद करते हैं। अनुसंधान के परिणाम ‘सेल’ पत्रिका के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित हुए हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 05:44 PM
नेता और पत्रकार दोस्त नहीं हो सकते : विनोद मेहता

चेन्नई ! वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता ने कहा कि नेता और पत्रकार दोस्त नहीं हो सकते । अपनी पुस्तक ‘लखनउ बॉय’ का कल यहां विमोचन करते हुए मेहता ने कहा, ‘‘मैंने इस पर काफी सोचा और मुझे लगता है कि हम कभी मित्र नहीं हो सकते।’’ आउटलुक के प्रधान संपादक ने कहा कि नेता का काम कुटिल होता है और कभी कभार झुठ बोलने का होता है, जबकि हमारा काम पत्रकार के तौर पर वस्तुपरक होता है और सच बोलने की कोशिश करना होता है। ये दोनों लक्षण आपस में नहीं मिल सकते।

abhisays
28-01-2012, 05:49 PM
बिलकुल सही बात है.


नेता और पत्रकार दोस्त नहीं हो सकते : विनोद मेहता

चेन्नई ! वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता ने कहा कि नेता और पत्रकार दोस्त नहीं हो सकते । अपनी पुस्तक ‘लखनउ बॉय’ का कल यहां विमोचन करते हुए मेहता ने कहा, ‘‘मैंने इस पर काफी सोचा और मुझे लगता है कि हम कभी मित्र नहीं हो सकते।’’ आउटलुक के प्रधान संपादक ने कहा कि नेता का काम कुटिल होता है और कभी कभार झुठ बोलने का होता है, जबकि हमारा काम पत्रकार के तौर पर वस्तुपरक होता है और सच बोलने की कोशिश करना होता है। ये दोनों लक्षण आपस में नहीं मिल सकते।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 06:01 PM
इलाज के लिए हजारे को दिल्ली ले जाया जाएगा

पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को रविवार को दिल्ली के निकट स्थित गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। अन्ना के सहायक दत्ता अवारी ने अपने गांव रालेगण सिद्धि से आज बताया कि हजारे रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हजारे को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अब आयुर्वेदिक इलाज की योजना बना रहे हैं। हजारे की कोर टीम के सदस्य मनीष सिसोदिया ने कहा कि हजारे को लगातार कफ और पीठ में दर्द की शिकायत है। 74 वर्षीय हजारे को इस महीने की शुरूआत में पुणे के संचेती अस्पताल में फेफड़े में संक्रमण का इलाज करने के लिए भर्ती कराया गया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 06:21 PM
मुंबइया फिल्मों ने चीन को भी किया प्रभावित
चीनी संस्कृति में भारत का रहा योगदान : झांग यान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14869&stc=1&d=1327760468

पुणे। अगर आप सोचते हैं कि दर्शकों को सपनों की दुनिया में ले जाने में सक्षम मुंबइया फिल्मों का कम्युनिस्ट चीन में स्वागत नहीं होगा तो आप गलत हो सकते हैं। चीनी समाज का भारत के साथ संबंध सिर्फ बौद्ध धर्म के कारण ही नहीं है बल्कि नई बॉलीवुड फिल्में दो एशियाई आर्थिक शक्तियों के
सांस्कृतिक संबंधों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। भारत में चीन के राजदूत झांग यान इस सप्ताह प्रथम ‘इंडिया चाइना सेन्टर’ के उद्घाटन मौके पर दर्शकों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की फिल्में चीन में काफी लोकप्रिय हैं। वे हॉलीवुड की सफल फिल्मों को टक्कर दे सकती हैं। ‘थ्री इडियट्स’ खास तौर पर हमारे देश में काफी लोकप्रिय है।
दोनों देशों में एक दूसरे को प्रभावित करने वाले सांस्कृतिक संबंधों के बारे में पूछने पर यान ने कहा कि भारत के बौद्ध दर्शन का काफी प्रभाव है जिसने हमारी संस्कृति को समृद्ध करने में योगदान दिया है। इसके अलावा देश में प्रशिक्षण केंद्रों के खुलने से भारत का योग भी हमारे यहां काफी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्मों ने भी चीन को काफी प्रभावित किया है। बॉलीवुड की फिल्में हमारे यहां काफी लोकप्रिय हो रही हैं और हॉलीवुड की सफल फिल्मों को टक्कर दे रही हैं। सांस्कृतिक सौहार्द का उल्लेख करते हुए यान ने कहा कि मेरे दूतावास के कर्मचारी भी योग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस पर श्रोताओं में मौजूद शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनयिकों ने तालियां बजार्इं। इनमें अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत रोनेन सेन भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस केंद्र को 2012 में खोला जा रहा है जब चीन में इसे ‘ईयर आफ ड्रैगन’ के रूप में मनाया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
28-01-2012, 06:47 PM
अमेरिका में 15 दिन की भूख हड़ताल के बाद भारतीय मूल की महिला की मौत

शिकागो ! अमेरिका में कथित रूप से जूरी के सम्मन पर पेश होने में असफल रहने पर शिकागो की जेल में बंद भारतीय महिला की 15 दिन की भूख हड़ताल के बाद मौत हो गई। शिकागो ट्रिब्यून के अनुसार डेल्टा एयरलाइंस की पूर्व एयरलाइन प्रशिक्षक 52 वर्षीय लिविता गोम्स की लेक काउंटी जेल में गत तीन जनवरी को मौत हो गई।

मिरंडा फ्यूनरल सर्विसेज के मालिक एल्फ्रेडो मिरांडा के अनुसार लिविता के अंतिम संस्कार की तिथि तय कर दी है। लिविता का अंतिम संस्कार रोका गया था ताकि ब्रिटेन में रहने वाले उनके रिश्तेदार इस सप्ताह के अंत तक यहां पहुंच जाएं। गोवा की रहने वाली लिविता को गत गर्मियों में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, जब उन्होंने जूरी के सम्मनों को नजरंदाज किया था। गैर नागरिक होने के चलते वह जूरी के समक्ष पेश होने की पात्र नहीं थीं, लेकिन सम्मनों को नजरंदाज करने से कई अन्य घटनाक्रम शुरू हो गए जिससे वह दिसम्बर में लेक काउंटी जेल पहुंच गई।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 04:04 PM
भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के 100 साल पूरे

कोलकाता ! ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (ओयूपी) इस वर्ष भारत में अपने प्रकाशन के सौ वर्ष पूरे होने की खुशी मना रहा है। इस अवसर पर ओयूपी ब्रिटिश लेखक जिम कॉर्बेट पर अप्रकाशित लेखों की सीरीज का प्रकाशन करेगा। ओयूपी के भारत के प्रबंध निदेशक मंजर खान ने बताया, ‘‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड के विभाग के तौर पर ओयूपी अपने 100 वर्ष पूरे होने की खुशी में पुरानी क्लासिक पुस्तकों का पुनर्प्रकाशन करके और अपने शताब्दी वर्ष 2012 में प्रकाशन की दिशा में नए कदम उठा कर भारत में अपने समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करेगा।’’
ओयूपी अपने लेखागार में संकलित ब्रिटिश संरक्षक जिम कार्बेट के अप्रकाशित लेखों का प्रकाशन करेगा। इस पुस्तक का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस शताब्दी में हम रोमिला थापर, इरफान हबीब, गिरीश कर्नाड, सुधीर कक्कड़, आशीष नंदी, सुनील जनाह, वाल्मीक थापर और यू. आर. अनंतमूर्ति की पुस्तकों का प्रकाशन करते रहेंगे, जैसा पिछले कई दशकों से कर रहे हैं।’’
‘कोलकाता पुस्तक मेले’ में भाग लेने पहुंचे प्रकाशक ने बताया कि वह जल्दी ही उमा दास गुप्ता लिखित पुस्तक ‘रवीन्द्रनाथ ठाकुर : एन इलस्ट्रेटेड लाइफ’ का प्रकाशन करेंगे। ओयूपी इस वर्ष बांग्ला लोक कथाओं और परी कथाओं के संकलन ‘टेल्स फ्रॉम ठाकुरमार झुली : ट्वैल्व स्टोरीज फ्रॉम बंगाल’ को अंग्रेजी में प्रकाशित करेगी। इस पुस्तक को मूल रूप से 1907 में दक्षिणारंजन मित्र मजूमदार ने बांग्ला में संकलित किया था। ओयूपी वर्ष 2012 में कोलकाता पर आधारित विशेष पुस्तक ‘रीडीमिंग कोलकाता : ए पोट्रेट ऑफ़ इंडियाज इंपीरियल कैपिटल’ के प्रकाशन की भी योजना बना रहा है। इस पुस्तक को ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ के मशहूर छाया पत्रकार स्टीव रेयमर ने लिखा है। इस पुस्तक में स्टीव 200 श्वेत-श्याम तस्वीरों के माध्यम से पाठकों को कोलकाता की गलियों, घाटों और सड़कों पर घुमाते हुए शहर से परिचित कराते हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 04:15 PM
भारत में राजकाज में सुधार और काम में पादर्शिता की जरूरत : सर्वे

नई दिल्ली ! निवेश के लिहाज से भारत एक प्रमुख गंतव्य बना हुआ है लेकिन विदेशी निवेशकों के लिये और आकर्षक बने रहने के लिये राजकाज तथा पारदर्शिता प्रणाली को दुरूस्त करने की जरूरत है। वैश्विक परामर्श कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग ने एक सर्वे में यह बात कही। 500 से अधिक विदेशी निवेशकों के बीच सर्वे में यह बात सामने आई है कि भारत को बुनियादी ढांचे तथा राजकाज में सुधार पर ध्यान देने की जरूरत है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सर्वे में शामिल तीन चौथाई निवेशकों ने कहा कि निवेश आकर्षित करने के लिये बुनियादी ढांचा में सुधार जरूरी है जबकि 60 प्रतिशत ने बेहतर राजकाज तथा पारदर्शिता पर जोर दिया।’’ अर्न्स्ट एंड यंग ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद विदेशी निवेशक भारत को आकर्षित निवेश विकल्प के रूप में देखते हैं। आर्थिक वृद्धि धीमी होने तथा निवेश की रफ्तार कम होने के बीच यह रिपोर्ट आयी है। सर्वे में शामिल बहुसंख्यक निवेशकों ने कहा कि वे भारत में संभावना को लेकर वे आशान्वित हैं और उनकी देश में अपने परिचालन को मजबूत बनाने की योजना है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘दो तिहाई निवेशक निकट भविष्य में देश में परियोजनाओं को पूरा करने की योजना बना रहे हैं।’’
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबद्ध परियोजनाओं की संख्या वर्ष 2011 के 11 महीने के दौरान 25 प्रतिशत बढकर 864 (50.813 अरब डालर मूल्य) रही, जबकि 2010 में इसकी संख्या 691 (544.874 अरब डालर मूल्य) थी। अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया के भारत में प्रबंध सहयोग साजीव मेमानी ने कहा, ‘‘भारत की घरेलू मांग आधारित वृद्धि माडल विदेश निवेश आकर्षित करने के मामले में उत्प्रेरक का काम काम कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि लेकिन वैश्विक स्तर पर मौजूदा आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए वैश्विक निवेशक ज्यादा सतर्क रूप अपना रहे हैं। बहरहाल, भारत की मजबूत बुनियाद इन चुनौतियों पर भारी है।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 04:17 PM
पंजाब और उत्तराखंड में प्रचार से दूर रहे मोदी

अहमदाबाद ! गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड और पंजाब में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार से खुद को दूर रखा जबकि वह भाजपा के मुख्य प्रचारकों में शामिल हैं। इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव 30 जनवरी को होना है और वहां चुनाव प्रचार कल थम गया। हालांकि मोदी ने पंजाब और उत्तराखंड में प्रचार नहीं किया। उम्मीद लगाई जा रही थी कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां मोदी बढ चढकर प्रचार करेंगे क्योंकि कुछ लोग मोदी को अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहे हैं।

भाजपा शासित इन दो राज्यों में चुनावी समर से दूर रहने के बाद अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या मोदी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे क्योंकि मोदी के विरोधी माने जाने वाले और भाजपा के पूर्व महासचिव संजय जोशी प्रदेश के चुनावी अभियान में जोर शोर से लगे हुए हैं। मोदी पिछली भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल नहीं हुये थे और कयास लगाये गये कि वह अध्यक्ष नितिन गडकरी के जोशी को पार्टी में वापस लेने के फैसले से नाराज थे। माना जा रहा है कि मोदी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी नाखुश हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा गुजरात के बजाय बिहार से शुरू की।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 04:55 PM
रिहा करो या मुकदमा चलाओ

कोलंबो ! संयुक्त राष्ट्र ने मालदीव से कहा कि वह करीब दो सप्ताह पहले गिरफ्तार किये गये न्यायाधीश को सैन्य हिरासत से रिहा करे या फिर अदालत में ला कर उन पर किसी अपराध का मुकदमा चलाए। सेना ने मालदीव आपराधिक अदालत के मुख्य न्यायाधीश को करीब दो हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था। जज ने सरकार की आलोचना करने वाले एक व्यक्ति को मुक्त कर दिया था। संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता ने आज कहा कि मालदीव के विदेश मंत्री ने आग्रह किया है कि संयुक्त राष्ट्र सरकार और न्यायपालिका के बीच चल रहे इस विवाद को खत्म करने में उसकी मदद करे। रवीना शामदसानी ने कहा कि अनुरोध संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार के उच्चायोग के पास आया था।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 04:56 PM
कजाखिस्तान में दुर्लभ प्रदर्शन के बाद नजरबायेव के आलोचकों को जेल

अल्माती ! कजाखिस्तान में राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के खिलाफ दुर्लभ प्रदर्शन के बाद विपक्ष के तीन नेताओं को दो सप्ताह से ज्यादा के लिए जेल भेज दिया। कजाखिस्तान के सख्त प्रतिबंध वाले समाज में हुए एक दुर्लभ प्रदर्शन में करीब एक हजार लोगों ने देश के सबसे बड़े शहर अल्माती के चौराहे पर जमा होकर राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन पर अधिकारियों ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था और पुलिस ने भी उन्हें चोराहे पर पहुंचने से नहीं रोका हालांकि कुछ अवरोधक अवश्य लगाए गए थे।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 04:56 PM
इलाज के लिए अमेरिका गए यमन के राष्ट्रपति सालेह

सना ! यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। यमन में सालेह से सत्ता हस्तांतरण का अंतिम दौर चल रहा है। राष्ट्रपति निवास के प्रेस अधिकारी अहमद अल-सोफी ने बताया कि सालेह न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। सालेह जून में उन पर हुए एक हमले में आये घावों के इलाज के लिए अमेरिका गए हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 04:57 PM
हमेशा हमले करने के नए तरीके निकाल लेते हैं विषाणु : अनुसंधान

वाशिंगटन ! विषाणु मानव शरीर में उनकी मेजबानी करने और उन्हें प्रवेश दिलाने वाले कीटाणुओं को निशाना बनाने के लिए हमेशा नए तरीके निकाल लेते हैं। मिशिगन स्टेट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने श्रृंख्लाबद्ध अनुसंधान के जरिए यह पता लगाया है कि विषाणुओं में अलग-अलग ‘प्रवेश-मार्ग’ के जरिए कीटाणुओं को निशाना बनाने की क्षमता जुटा लेते हैं। ‘लाइव साइंस’ की रिपोर्ट के अनुसार इन वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नयी जानकारी के मिलने से विकास के रहस्यों में से एक के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी कि विशेषता कहां से आती है? अनुसंधान दल के प्रमुख जस्टिन मीयर ने बताया कि नयी विशेषताओं के उत्पत्ति का पता करना काफी जटिल काम रहा है। इस अनुसंधान के परिणाम प्रतिष्ठित ‘साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 05:00 PM
‘दबंग टू’ में काम करेंगे धारावाहिक ‘आफिस आफिस’ के भाटियाजी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14870&stc=1&d=1327842010

नई दिल्ली ! धारावाहिक 'आफिस आफिस' से घर घर में पहचान बना चुके भाटियाजी यानी अभिनेता मनोज पाहवा अब ‘दबंग टू’ में काम करने की तैयारी में जुटे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह बतौर चरित्र अभिनेता फिल्मकार अरबाज खान की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। मनोज पाहवा ने बताया, इस फिल्म के लिए मेरी अरबाज खान से बात हुई है लेकिन अभी मेरा पात्र तय नहीं हुआ है। दो चरित्रों के बारे में बात चल रही है और मौजूदा शूटिंग से मुंबई वापसी के बाद यह मसला हल हो जायेगा। उन्होंने कहा, धारावाहिक ‘आफिस आफिस’ मेरे फिल्मी कैरियर में एक अहम मोड़ साबित हुआ है। पाहवा ने बताया, सलमान के साथ मैंने पहले भी कुछ फिल्में की हैं जिसके कारण अरबाज से मेरा पहले से परिचय था, लेकिन जब दबंग टू की बात चली तो अरबाज ने मुझे उसके दो महत्वपूर्ण चरित्रों में से किसी एक को करने के लिए कहा। अरबाज के निर्देशन में बनने जा रही सलमान की इस सुपरहिट फिल्म के दूसरे भाग में काम करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। उल्लेखनीय है कि अभिनेता सलमान खान की अग्रणी भूमिका वाली फिल्म दबंग की बॉक्स आफिस पर भारी सफलता के बाद इसका दूसरा भाग बनाने की योजना है। दबंग का निर्देशन जहां अभिनव कश्यप ने किया था वहीं दबंग टू का निर्देशन खुद अरबाज खान करने जा रहे हैं।
मनोज पाहवा इससे पहले भी सलमान खान के साथ ‘वॉन्टेड’, ‘रेडी’, ‘लंदन ड्रीम्स’ इत्यादि जैसी फिल्में कर चुके हैं और दर्शकों की भरपूर वाहवाही भी बटोरी है। एक अलग फिल्म ‘चालीस चौरासी’ में उनकी भूमिका दर्शकों को खास तौर पर पसंद आई। अभिनेता मनोज पाहवा लोकप्रिय धारावाहिक ‘आफिस आफिस’ से घर घर चर्चित हो चुके हैं। इसके अलावा वह लोकप्रिय धारावाहिक ‘हम लोग’, ‘बंजारा गेस्ट हाउस’, अनुभव सिन्हा के धारावाहिक ‘सी हॉक’, तिग्मांशु धूलिया के धारावाहिक ‘हम बंबई नहीं जायेंगे’ से अपने काम का जलवा बिखेर चुके हैं। दिल्ली के दरियागंज निवासी रहे मनोज पाहवा का पारिवारिक व्यवसाय आटो पार्ट्स का है और अपने इलाके में होने वाली रामलीला ने उन्हें अभिनय की दुनिया में लाने में अहम भूमिका निभाई। अभिनेता बनने की चाह उन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के लोगों के संपर्क में लाई और वह नाट्य संस्था ‘हस्ताक्षर’ से जुड़ गये। बाद में वर्ष 1994 में वह मुंबई आ गये। उन्होंने कहा, ‘‘अभिनय के लिए मुझे मुंबई में अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा, क्योंकि दिल्ली के काफी लोग इंडस्ट्री में जम चुके थे और मुझे निरंतर काम मिलता रहा।’’
मनोज की आने वाली फिल्मों में लेखक-निर्देशक विक्रांत की फिल्म ‘चलो ड्राइवर’, सुभाष कपूर की ‘जानी एलएलबी’, संजय मिश्रा की फिल्म ‘प्रणाम वालेकुम’ शामिल हैं। मनोज ने कहा कि तमाम कामों में उनके करियर में ‘आफिस आफिस’ धारावाहिक ने अहम भूमिका निभायी है, ‘जिसने मुझे चरित्र अभिनेता के बतौर लोगों के दिलों में जगह दी। यह मेरे कैरियर का एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ, जिससे बालीवुड में पांव जमाने में मुझे बहुत मदद मिली।’

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 06:04 PM
ऑकलैंड में ऑकुपाई प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े

ऑकलैंड ! ऑकलैंड में पुलिस ने हिंसा पर उतारू ऑकुपाई प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने कल यहां बताया कि हिंसा में तीन अधिकारी घायल हो गए जबकि 19 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कल शाम तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। शहर के मुख्य क्षेत्र में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई जबकि दर्जनों अन्य प्रर्दशनकारियों ने सिटी हॉल की ओर मार्च किया।

उल्लेखनीय है कि कॉरपोरेट ज्यादती तथा आर्थिक असमानता के खिलाफ न्यूयार्क में राष्ट्रीय ऑकुपाई आंदोलन शुरू हुआ था जो अब ऑकलैंड, लॉस एंजिलिस जैसे कई शहरों में फैल गया है। यह आंदोलन तब कमजोर हुआ जब पुलिस ने इन शहरों में तंबू लगाए हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग किया।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 06:27 PM
सिंघवी अपने खिलाफ जारी सम्मन वापस लेने की मांग को लेकर अदालत पहुंचे

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए अदालत से उस सम्मन को वापस लेने की मांग की है जिसमें उनसे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ दायर शिकायत के मामले में गवाही देने को कहा गया है। सिंघवी ने कमला मार्केट मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत का दरवाजा खटखटाया था जिसने एक व्यक्ति द्वारा दायर शिकायत पर उन्हें सम्मन जारी किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि टीम अन्ना ने अगस्त में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के दौरान जनता को सरकार के खिलाफ भड़काया था। सिंघवी की ओर से दायर आवेदन में कहा गया है कि आवेदक अपने खिलाफ जारी सम्मन को वापस लेने के लिए दिशा-निर्देश की मांग करता है क्योंकि उसका शिकायतकर्ता या मौजूदा शिकायत से कोई संबंध नहीं है। हरियाणा निवासी सतबीर द्वारा दायर शिकायत में सिंघवी का नाम उनकी सहमति के बगैर गवाह के तौर पर दिया गया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के दौरान सरकार के खिलाफ कथित तौर पर जनता को भड़काने के लिए हजारे और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के सतबीर के अनुरोध को खारिज करते हुए अदालत ने आरोपों के समर्थन में उन्हें साक्ष्य पेश करने की अनुमति दी थी।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 06:31 PM
तुष्टीकरण की राजनीति के चलते मुस्लिम समाज के अस्तित्व को खतरा : संघ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का मानना है कि वोट बैंक, मजहबी आरक्षण और तुष्टीकरण की राजनीति के चलते भारत में मुस्लिम समाज के अस्तित्व को ही खतरा बनता जा रहा है। संघ के मुखपत्र पांचजन्य के एक आलेख में इस बारे में आगाह करते हुए कहा गया कि जैसे-जैसे मजहबी आरक्षण का अनुपात बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आरक्षण का लाभ उठाने वालों का सम्मान घटता जाएगा। जब बहुसंख्यक समाज के लोगों की तुलना में आरक्षण के आधार पर किसी मजहब विशेष के लोगों को ज्यादा दिया जाएगा तो सामाजिक समरसता और सौहार्द को तार-तार होने से कोई भी कानून रोक नहीं सकेगा। इसमें कहा गया है कि सामाजिक मनोविज्ञान की यह एक प्रक्रिया है जिसे कथित अल्पसंख्यकों को अपने एवं देश के हित में समझ लेना चाहिए। लेख में यह भी कहा गया है कि हिन्दुत्व के कारण भारत में हजारों वर्षों से सैकड़ों मजहबों और जातियों को पूर्ण स्वतंत्रता दी जा रही है। जब तक हिन्दुत्व के विशाल एवं सर्वस्पर्शी दृष्टिकोण वाला वैचारिक राष्ट्रीय आधार सुरक्षित रहेगा, यह स्वतंत्रता भी जीवित रहेगी। शर्त यह है कि ये मजहब और जातियां अपने को दी जाने वाली ढेरों सुविधाओं की आड़ में राष्ट्र की मुख्यधारा से टकराने की चाहत छोड़ दें।
मुसलमानों से इसमें कहा गया है कि सौभाग्य से वर्तमान समय में हो रहे राष्ट्रीय जागरण ने मुस्लिम भाइयों को ऐसा अवसर प्रदान किया है कि वे अतीत की भूलों का परिमार्जन कर सकें। हमारे मुस्लिम भाइयों को राष्ट्र एवं स्वयं अपने हित में सच्चाइयों को समझकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करना चाहिए। संघ के मुखपत्र ने इस नसीहत में आगे कहा है, वर्तमान में हो रहे देशव्यापी राष्ट्रजागरण के संकेत समझकर भारतीय मुस्लिम समाज के अधिकांश नेता समझने लगे हैं कि अब हिन्दू समाज भी पहले जैसा कमजोर, शक्तिहीन और असंगठित नहीं रहा। मुसलमानों को अपने मजहब को नई परिस्थितियों और भारत के संदर्भ में ढालना चाहिए। मुसलमानों के पिछड़ेपन का उल्लेख करते हुए लेख में कहा गया है कि वोट बैंक की खातिर मुस्लिम समाज को विशेष राजनीतिक झुंड बनाकर रखने वाली मौकापरस्त कांग्रेस जैसे कथित सेकुलरवादी दल ही मुसलमानों की कथित गरीबी और पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार हैं। इस संदर्भ में कांंगे्रस अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए कहा गया है कि भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद अर्थात हिन्दुत्व को टुकड़ों में बांट देने के विदेशी षड्यंत्रों को आज की सोनिया गांधी निदेर्शित डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पूरा करने को उतावली हो रही है। इसके तहत अल्पसंख्यकवाद को संवैधानिक सहारा देने के लिए मजहब आधारित आरक्षण जैसे खतरनाक खेल को अंजाम देने की तैयारी की गई है।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 06:39 PM
पेरू में तीन साल के बच्चे के पेट में जुड़वां परजीवी शिशु मिला

लीमा ! पेरू में डाक्टरों को तीन साल के बच्चे के पेट में एक अविकसित जुड़वां परजीवी शिशु मिला है और अब डाक्टर कल आपरेशन कर उसे हटायेंगे। उत्तरी बंदरगाह शहर शिक्लायो के लास मर्सीडीज अस्पताल में चिकित्सा दल के प्रमुख डॉ. कार्लोस एस्टोकोंडोर ने बताया कि यह स्थिति जन्म लेने वाले हर पांच लाख बच्चों में एक होती है। उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से विकसित यह भ्रूण 700 ग्राम का है और 25 सेंटीमीटर लंबा है। उन्होंने बताया कि मां के गर्भ में जब एक भू्रण दूसरे भ्रूण में समाविष्ट हो जाता है तब उसमें मस्तिष्क, हृदय, आंत कभी विकसित नहीं होते। इस अविकसित भ्रूण के सिर में कुछ बाल, आंखें और कुछ हड्डियां हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 06:42 PM
‘रूश्दी के दौरे को सार्वजनिक करना भयावह भूल थी’

नई दिल्ली। जयपुर साहित्य महोत्सव के प्रस्तुतकर्ता (प्रोड्यूसर) का कहना है कि विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी के दौरे को सार्वजनिक करना आयोजकों की ओर से हुई एक ‘भयावह भूल’ थी। वर्ष 2007 में जब इस महोत्सव का आयोजन हुआ था तब इसमें रूश्दी शामिल हुए थे और कोई हल्ला भी नहीं हुआ था। इसी तरह वर्ष 2010 में इस महोत्सव में विवादास्पद डच-सोमालियाई लेखक अयान हिरसी अली भी आए थे और कोई विवाद नहीं हुआ था। महोत्सव के प्रस्तुतकर्ता संजय के. रॉय ने कहा कि यह बेहतर होता कि रूश्दी के दौरे का ऐलान नहीं किया जाता क्योंकि ऐलान से तो यह मामला पूरे महोत्सव पर हावी हो गया। सीएनएन-आईबीएन पर प्रसारित करण थापर के कार्यक्रम ‘डेविल्स एडवोकेट’ में रॉय ने कहा कि मेरा मानना है कि रूश्दी के दौरे को सार्वजनिक करना एक बड़ी भूल थी ... बड़ी भूल ... । उन्होंने कहा कि रूश्दी का दौरा रद्द करने का फैसला उस खुफिया जानकारी के आधार पर था, जो राजस्थान आईबी की ओर से मिली थी। उनसे पूछा गया था कि आयोजकों ने तीन सप्ताह पहले ही रूश्दी के दौरे को सार्वजनिक कर दिया था। रॉय ने कहा कि राजस्थान आईबी से सूचना मिली थी और इसके आधार पर रूश्दी का दौरा नहीं हुआ। यह सबसे अच्छा फैसला था। हाल ही रूश्दी के प्रस्तावित दौरे को लेकर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया था, जब कई मुस्लिम संगठनों ने सरकार से मांग की कि देश में प्रतिबंधित किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के लेखक को भारत आने से रोका जाए।

Dark Saint Alaick
29-01-2012, 07:00 PM
लॉर्ड नेल्सन की कलाकृतियों का खजाना मिला

लंदन ! अन्वेषकों ने भूमध्य सागर के तल के 500 मीटर नीचे एक ब्रिटिश युद्धपोत के मलबे से ब्रिटिश एडमिरल होरैशियो लॉर्ड नेल्सन की एक तलवार सहित उनकी कलाकृतियों का खजाना खोज निकालने का दावा किया है। लॉर्ड नेल्सन ब्रिटिश नौसेना के मशहूर नायक थे जो 1805 में ट्राफल्गर की लड़ाई में अपनी विजय के लिए जाने जाते हैं। इस युद्ध के दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी और उनकी मौत हो गई थी। ‘द संडे टेलीग्राफ’ के अनुसार ब्रिटिश खोजकर्ताओं की टीम का मानना है कि इसने एडमिरल लॉर्ड नेल्सन की मौत के 88 साल बाद 1893 में डूबे एचएमएस विक्टोरिया के मलबे से उनकी तलवार और अन्य कलाकृतियां ढूंढ ली हैं । जहाज वाइस एडमिरल जॉर्ज ट्रियोन की एक गलती की वजह से डूबा था, जो उस समय दूसरे ब्रिटिश युद्धपोत से टकरा गया था जब शांति काल के दौरान लेबनान तट पर लंगर डालने की तैयारी की जा रही थी। इस पर 358 नाविक सवार थे।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:05 AM
प्रेमी से मिलने के लिए परिजनों को दी नींद की गोलियां

मेरठ ! प्रेम में दीवानी, नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने प्रेमी से मिलने की चाहत में अपने परिजनों को दूध में नशीली गोलियां खिला दीं। इस मामले में पुलिस ने आज छात्रा के प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर पुलिस अधीक्षक बीपी अशोक ने आज बताया कि शहर के अजन्ता कालोनी निवासी नौवीं की एक छात्रा का अपने पड़ोस के 12वीं कक्षा के छात्र सोनू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को अपने प्रेमी से मिलने की चाहत में छात्रा ने अपने परिजनों को दूध में नशीली गोलियां मिला कर पिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गये। उन्होंने बताया कि छात्रा का प्रेमी रात को अपने दोस्त के साथ उसके घर पहुंचा। लेकिन छात्रा की दादी ने दूध नहीं पिया था। इसलिए शोर सुनकर दादी की आंख खुल गयी। पोती के साथ उसके पे्रमी को देखकर दादी ने शोर मचाया, जिससे पडोस के लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों ने सोनू को तो पकड़ लिया, लेकिन उसका दोस्त आसिफ भाग निकला। सोनू ने बताया कि नींद की गोली उसे आसिफ ने ही लाकर दी थी, जिसे उसने अपनी प्रेमिका को दिया था। पुलिस ने बाद में आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:06 AM
हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, बम निष्क्रिय किए

इम्फाल। मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के दो जवानों की एक उग्रवादी हमले में मौत हो गई जबकि शनिवार को मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों के पास रखे गए चार शक्तिशाली बम निष्क्रिय किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उखरूल जिले में उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों के पास रखे गए चार बमों को निष्क्रिय किया गया। ये बम खुखरी चिंगनगाम, सावोमबंग हाई स्कूल, इम्फाल ईस्ट जिले के खोमिदोक में और इम्फाल वेस्ट जिले के नाओरेमथोंग हाई स्कूल में रखे गए थे। संदेह जताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के लिए ये बम रखे थे। अधिकारियों के अनुसार, बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। एक आधिकारिक खबर में कहा गया है कि कल तमेंगलोंग जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने कांग्रेस पार्टी के एक कार्यालय पर बम फैंका जिससे 80 साल की एक महिला की मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:06 AM
शुष्क मौसम की संभावना से चुनाव आयोग गदगद

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम की मार की आशंका के चलते चुनाव टालने की मांग करने वाली सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अनुरोध को ठुकराने के बाद अब चुनाव के दौरान मौसम के शुष्क रहने की संभावना पर चुनाव आयोग ने बेहद प्रसन्नता जाहिर की है। उत्तराखंड राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूडी ने बताया कि राज्य मौसम विभाग ने इधर चार दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है जो खासतौर पर प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने आयोग को सूचित किया है कि आज से लेकर चार दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और तब तक मतदान का कार्य सकुशल निपट जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखंड में मौसम पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मौसम विभाग से लगातार संपर्क बना कर रखा गया है। मतदान के दिन संभावना है मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा । मौसम विभाग के निदेशक आनन्द शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा मौसम के बारे मेें लगातार जानकारी मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक की स्थिति के बारे में आगामी तीस जनवरी को मौसम के बिगड़ने की संभावना नहीं है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:07 AM
जापान में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप

टोक्यो। मध्य जापान के यामानाशी प्रीफैक्चर में शनिवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जापान की भूकंप एजेंसी ने खबर दी है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बज कर 43 मिनट पर आए इस भूकंप का केन्द्र लगभग 20 किलोमीटर की गहराई पर था। पिछले साल 11 मार्च को टोक्यो से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में नौ तीव्रता का भूकंप आया और सुनामी उठी जिससे लगभग 20 हजार लोगों की मौत हो गई या वह लापता हो गए। जापान विश्व में भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील देशों में से एक है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:08 AM
गांव वाले न शराब पियेंगे, न करेंगे हुड़दंग

भोपाल। शराब पीकर गांव में युवकों के हुड़दंग करने से त्रस्त मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम-पंचायत देवली ने गांव में शराबबंदी लागू करने का अनूठा फैसला किया है। मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना के संकुल वरला में स्व-सहायता समूह की सदस्य महिलाओं ने अपने गांव में बढ़ रही शराबखोरी की शिकायत पिछले दिनों आजीविका परियोजना के माध्यम से ग्राम-सभा में रखी थी। शराब का सेवन कर ग्रामीणों द्वारा महिलाओं के साथ ज्यादती और झगड़ा करने की शिकायतों के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताते हुए गांव में शराबबंदी लागू करने की बात की थी। इसी सिलसिले में ग्राम-सभा ने आजीविका परियोजना के स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाते हुए गांव में शराबबंदी लागू करने का प्रस्ताव ग्राम-पंचायत को भेजा। इस पर अपनी स्वीकृति देते हुए ग्राम-पंचायत देवली ने यह फरमान जारी किया कि गांव के लोग न तो अब शराब पियेंगे और ना ही शराब पीकर गांव में हुड़दंग मचाएंगे। ऐसा करते हुए जो भी पकड़ा जाएगा, उसे दंड के रूप में जुर्माना देना होगा। ग्राम-पंचायत ने जुर्माने की राशि तय करते हुए यह फैसला भी किया कि ग्राम-पंचायत के अंतर्गत शराब का सेवन करते हुए जो पकड़ा जाएगा उसे 1500 रुपए और जो शराब पीकर हुड़दंग करेगा उसे 2500 रु पए का जुर्माना दंड के बतौर देना होगा। ग्राम-सभा द्वारा गांव में नशा-मुक्ति के संकल्प का सूचना-पटल लगाकर शराबबंदी के बारे में गांव में चेतना जागृत की गई। इस सूचना-पटल पर शराब पीने वालों के लिए तय दंड और जुर्माने के बतौर वसूली जाने वाली राशि का ब्यौरा भी लिखा गया। इस प्रतिबंध का गांव में यह असर है कि शराबखोरी की घटनाओं में कमी आई है। इसके अलावा, अब तक ग्राम-सभा द्वारा शराबियों से 50 हजार रु पए से अधिक की राशि जुर्माने में वसूल की जा चुकी है। जुर्माने से मिली इस राशि का उपयोग करने के लिए ग्राम-सभा ने एक समिति बनाई है। समिति ने इसमें से 20 हजार रु पए की राशि रतन नाम के एक ग्रामवासी को मकान बनाने के लिए दी। इसके अलावा एक ग्रामीण आशाराम को किराना दुकान खोलने के लिए 25 हजार रु पए की सहायता भी दी गई है। रतन इससे पहले शराब का सेवन करता था, लेकिन प्रतिबंध के बाद जब उस पर जुर्माना लगा तो उसने शराब पीना छोड़ दिया। आशाराम ने यह भी निर्णय किया है कि वह किराना दुकान पर बीड़ी-सिगरेट नहीं बेचेगा। शराबबंदी से वसूले गए जुर्माने की राशि का उपयोग गांव में गरीब व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके अंतिम संस्कार पर खर्च करने का फैसला भी ग्राम-सभा ने किया है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:08 AM
रजत गुप्ता मामले में उनके मित्र अजीत जैन हो सकते हैं नए गवाह

न्यूयार्क। भेदिया कारोबार के आरोपी गोल्डमैन सॉक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता के खिलाफ 31 जनवरी को नया आरोपपत्र दाखिल हो सकता है। अमेरिकी वकीलों ने कहा कि उनके करीबी मित्र और बर्कशायर हैथवे के कार्यकारी अजित जैन अप्रैल में होने वाली सुनवाई के दौरान गवाह के तौर पर पेश हो सकते हैं। मैनहैटन की अदालत में हुई एक सुनवाई के दौरान सरकारी वकील रीड ब्राड्स्की ने कहा कि सरकार द्वारा नए आरोपपत्र दाखिल करने की समय सीमा 31 जनवरी है जिसमें रजत गुप्ता के खिलाफ आरोपों का दायरा और बढ़ सकता है। अमेरिकी न्यायाधीश जेड रैकाफ ने कहा कि नया आरोपपत्र दाखिल किया जाता है तो छह या सात फरवरी को कोई व्यवस्था की जाएगी। सरकार ने इससे पहले इस महीने कहा था कि नया आरोपपत्र दाखिल किए जाने की पूरी संभावना है। भेदिया कारोबार में खुद को बेकसूर बताने वाले 63 साल के गुप्ता इस सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं थे। ब्राड्स्की ने न्यायाधीश को कहा जैन को नौ अप्रैल को होने वाली सुनवाई के दौरान गवाह के तौर पर बुलाया जा सकता है। जैन बर्कशाय हैथवे के पुनर्बीमा कारोबार के प्रमुख हैं और कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी वारन बफे के उत्तराधिकारी के तौर पर उनका नाम चल रहा है। रजत गुप्ता पर श्रीलंका के जोखिम कोष प्रबंधक राज राजरतनम को पांच अरब डॉलर के प्रस्तावित निवेश के बारे में गुप्त सूचनाएं उपलब्ध कराने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:09 AM
पाकिस्तान में कोई तो जानता था ओसामा के ठिकाने के बारे में : पैनेटा

वाशिंगटन। अमेरिका का अब भी मानना है कि पाकिस्तान सरकार में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति था जो जानता था कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन वहां छिपा है। उल्लेखनीय है कि नौ महीने पहले अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। ओसामा जहां रहता था वह स्थान पाकिस्तान सैन्य अकादमी के बिल्कुल नजदीक था। ओसामा के खिलाफ कार्रवाई के समय खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख रहे अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पैनेटा ने कहा कि ओसामा के ठिकाने के ऊपर से पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टरों के गुजरने की सूचनाएं थीं। पैनेटा ने सीबीएस के ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम में प्रसारित होने वाले साक्षात्कार में कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा हमेशा मानना रहा है कि किसी न किसी को इस बारे में अवश्य जानकारी थी कि इस परिसर में क्या हो रहा है। यह मत भूलिए कि इस परिसर की दीवारें 18 फुट की थीं, क्षेत्र में यह सबसे बड़ा परिसर था। परिसर पर अमेरिकी हमले के बारे में पाकिस्तान को जानकारी नहीं दिए जाने के बारे में पैनेटा ने कहा कि हमने वास्तव में इस परिसर के ऊपर से कुछ सैन्य हेलीकॉप्टरों को गुजरते देखा था और इस वजह से हमारी चिंता बढ़ गई थी। यदि हम इसमें पाकिस्तान को शामिल करते तो हो सकता था कि वे लादेन को सतर्क कर देते। इस बारे में जोर दिए जाने पर कि क्या वह पक्के तौर पर कह सकते हैं कि पाकिस्तान सरकार जानती थी कि ओसामा कहां है। पैनेटा ने कहा कि मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है, इसलिए मैं इसे एक तथ्य के रूप में नहीं कह सकता। ऐसा कुछ नहीं है जिससे मामला साबित हो। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि संभवत कोई न कोई तो था जिसे इस बारे में जानकारी थी। पैनेटा ने साक्षात्कार में पहली बार सार्वजनिक रूप से माना कि पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी ने महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराई थी जिससे ओसामा के खिलाफ नौसेना के सील कमांडो का अभियान सफल हुआ। अफरीदी को पाकिस्तान सरकार ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। पैनेटा ने कहा कि पाकिस्तानियों ने अफरीदी के साथ जो किया मैं उससे बहुत चिंतित हूं, उसने वास्तव में खुफिया सूचना मुहैया कराने में मदद की थी जो अभियान में अत्यंत मददगार साबित हुई। उन्होंने कहा कि अफरीदी किसी भी तरह पाकिस्तान के लिए देशद्रोही नहीं है। पाकिस्तान और अमेरिका का यहां आतंकवाद के खिलाफ समान उद्देश्य है और आतंकवाद के खिलाफ मदद कर रहे किसी व्यक्ति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करना मेरे हिसाब से एक बड़ी गलती है। ओसामा के खात्मे के नौ महीने बाद पैनेटा ने कहा कि इस्लामी आतंकी समूह अमेरिका के लिए वास्तव में अब भी एक खतरा है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:10 AM
अरब लीग के नए प्रस्ताव को समर्थन देने की मांग

संयुक्त राष्ट्र। यूरोपीय और अरब देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सीरिया के संकट के बारे में अरब लीग के उस प्रस्ताव को समर्थन देने का आव्हान किया है जिसके तहत राष्ट्रपति बशर अल असाद को पद छोड़ना होगा। कुल 15 देशों के निकाय के समक्ष मोरक्को ने प्रस्ताव का प्रारूप पेश किया जिसे अरब देशों ने ब्रिटेन, फ्रांस एवं जर्मनी के साथ मिल कर तैयार किया है। इस प्रस्ताव में सीरिया को लेकर संयुक्त राष्ट्र में लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करने की मांग की गई है। गत अक्टूबर में रूस और चीन ने यूरोपीय संघ के पूर्ववर्ती प्रस्ताव पर वीटो करते हुए पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया था कि वे सीरिया में नेतृत्व परिवर्तन करना चाहते हैं। संयुक्त राष्ट्र में जर्मनी के राजदूत पीटर विटिग ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास आज सीरिया में नया अध्याय शुरू करने का अवसर है। प्रस्ताव पर अभी और बहस होनी है क्योंकि रूस और उसके सहयोगियों ने इस पर संदेह जताया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद अरब लीग की पिछले सप्ताह जारी योजना का पूरी तरह समर्थन करती है जिसके तहत असाद को अपने सभी अधिकार उप राष्ट्रपति को सौंपने होंगे ताकि नए चुनाव कराए जा सकें।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:11 AM
ज्यादा वेतन मांगने वाली महिला को रौब दिखाने वाली समझा जाता है: फेसबुक अधिकारी

दावोस ! महिला नेतृत्व पर साफगोई से अपने विचार रखते हुए सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि लड़कों को तैयार ही नेतृत्व करने के लिहाज से किया जाता है जबकि लड़कियों को पर्दे के पीछे रहने को प्रोत्साहित किया जाता है। वैश्विक आर्थिक मंच के सम्मेलन में सैंडबर्ग ने कहा कि यदि कोई पुरुष ज्यादा वेतन की मांग करता है उसे ज्यादा गंभीरता से लिया जाता है जबकि यदि कोई महिला ऐसा करती है अथवा पुरजोर तरीके से अपनी बात रखती है तो उसे रौब दिखाने वाली समझा जाता है। उन्होंने कहा ‘‘आपने कितने पुरुषों के बारे में सुना है कि उन पर रौब दिखाने का आरोप लगा है?’’ सैंडबर्ग ने कहा कि लड़कों को चार साल की उम्र से ही नेतृत्व करने के तौर पर तैयार किया जाता है लेकिन लड़कियों को पृष्ठभूमि में रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। एक चर्चा में यह भी कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा औरतें काम करने आगे आ रही हैं लेकिन कंपनियां अभी भी उनकी पूरी क्षमता का फायदा नहीं उठा पातीं। थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा ने कहा कि उनके देश में एक राष्ट्रीय महिला विकास कोष बनाने की योजना है ताकि महिलाओं के मानवाधिकार हनन का मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि कम उम्र में मां बनने, जच्चे की मृत्यु और एचआईवी-एड्स के संक्रमण जैसी घटनाओं को कम करने के लिए शिक्षा सबसे प्रभावी तरीका है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:12 AM
चीन की नदी में कैंसर कारक रसायन चिंता का विषय

बीजिंग ! हांगकांग और मकाउ के आसपास के जलीय स्रोतों में कैंसर कारक केडमियम रसायन की काफी मात्रा मिलने से दक्षिणी चीन में चिंता व्याप्त है । औद्योगिक अपशिष्ट के कारण महत्वपूर्ण जल संसाधनों के प्रदूषण होने के बीच दक्षिणी गुआंग्क्सी झुआंग प्रांत की एक नदी में केडमियम प्रदूषक की मात्रा प्रतिबंधित स्तर से दोगुनी पाई गई है। शंघाई दैनिक ने शहर के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के हवाले से कहा कि स्वायत्त क्षेत्र गुआंग्क्सी झुआंग के जल एवं पर्यावरण अधिकारी लोंगजियांग नदी से कैंसर कारक केडमियम के नियंत्रण की दिशा में काम कर रहे हैं। केडमियम एक कैंसर कारक रसायन है जो अधिकतर उद्योगों से निष्कासित होता है। दक्षिणी चीन पर्यावरण विज्ञान संस्थान के उप प्रमुख झू झेंनचेन ने कहा कि रसायन गुआंग्क्सी में लिउजिआंग नदी के व्यापारिक क्षेत्र में पाया गया है लेकिन अधिकारी इसे आवश्यक स्तर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर इस वजह से लिउझोउ के कई हिस्सों में लोग चिंतित हैं और हाल में इस जगह पर बोतलबंद पानी की बिक्री बढ गई है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:12 AM
मंदी के कारण हुई दो हजार लोगों की मौत

लंदन ! आप विश्वास करें या न करें, लेकिन मंदी के कारण लंदन में दो हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से कराए गए अध्ययन के मुताबिक 2008 में शुरु होकर 2009, 2010 और 2011 तक जारी रहने वाली आर्थिक मंदी के कारण लंदन में दिल का दौरा पड़ने से पहले साल में 2000 मौतें हुई। बहरहाल अध्ययन के अनुसार वर्ष 2002 और 2008 के बीच दिल के दौरों कारण लोगों की मौत के आंकड़े में गिरावट देखी गई। अध्ययन की अगुवा केट स्मोलिना ने डेली टेलीग्राफ को बताया, ‘‘मैं कहना चाहूंगी कि 2008 और 2009 के दौरान करीब 2000 लोगों की मौत हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि अतिरिक्त 2000 मौतों का संबंध मंदी से हो सकता है लेकिन आगे के अध्ययन के बिना हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते।’’

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:14 AM
पता चला कि हैजा किस तरह इंसान के शरीर पर हमला करता है : वैज्ञानिक

लंदन ! वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें इस मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है कि हैजा असल में किस तरह इंसान के शरीर पर हमला करता है। न्यूयार्क विश्वविद्यालय के एक दल का कहना है कि इस खोज से पूरी दुनिया के लिए खतरनाक आंत संबंधी इस बीमारी के नए इलाजों के लिए रास्ते खुल सकते हैं। हैजे के कारण हर साल 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत होती है। हैजा विब्रियो कोलेरा बैक्टिरिया से होने वाली एक बीमारी है। यह बैक्टिरिया प्रदूषित भोजन या जल के इस्तेमाल के बाद आंत मे कॉलोनिया बनाता है। एक बार संक्रमण होने पर यह विष पैदा करता है जो डायरिया और तत्काल इलाज न किए जाने की स्थिति में मौत का कारण बन सकता है। शोध में गेविन थॉमस की अगुवाई में वैज्ञानिकों ने उस महत्वपूर्ण तथ्य का पता लगाया कि विब्रियो कोलेरा कैसे अपनी पकड़ बनाता है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:15 AM
योको ओनो ने अपनी कामनाओं के साथ कला मेला आंगुतकों से संबंध जोड़ा

नयी दिल्ली ! विख्यात संगीतकार जॉन लेनन की 78 वर्षीय विधवा योको ओनो इस माह भले ही संक्षिप्त यात्रा कर भारत से वापस चली गयी हों लेकिन उन्होंने यहां चल रहे भारत कला मेले में अपनी अनकही उपस्थिति की छाप छोड़ी है। ओनो की दो कला परियोजनाएं इस पांच दिवसीय मेले में प्रदर्शित किए गए है जो अतिथियों और उनकी कला के बीच सहज संबंध जोड़ते है। मेले क्षेत्र में पहंचते पर दो सफेद कैनवास हैं जिनपर अंग्रेजी के टच और हिंदी के स्पर्श शब्द लिखे हैं। ये विशेष तरह के भाव छोड़ते हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:17 AM
भीख मांगकर अध्यापिका बनना चाहती है गरीब लड़की

अलपुझा (केरल) ! अध्यापिका बनने की इच्छा रखने वाली एक 17 वर्षीय गरीब लड़की ने अपनी पढाई के लिए धन जुटाने के लिए भीख मांगने का निर्णय किया है। यह लड़की आन्ध्र प्रदेश से यहां आयी है और इसके पिता कोई छोटा मोटा काम करते हैं। श्रवणा नाम की इस लड़की को यहां के सरकारी अस्पताल के सामने भीख मांगते हुये देखा गया। तभी एक आटो रिक्शा चालक ने बाल कल्याण समिति को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस बात की जानकारी के बाद उसे अलपुझा महिला मंदिरम (महिला आवास) भेज दिया गया है। यह लड़की यहां कुछ भिखारियों और आन्ध प्रदेश के विस्थापितों के साथ रह रही थी। उल्लेखनीय है कि यह लड़की धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलती है, जबकि उसकी मातृभाषा तेलगू है। उसने वाणिज्य वर्ग से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, और 1,000 में से 750 अंक अर्जित किये हैं। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बीमार है और पुट्टपर्थी के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जबकि उसके पिता कोई छोटा मोटा काम करते हैं और मां की देखभाल कर रहे हैं। उसने कहा कि वह अध्यापिका के प्रशिक्षण के लिए पिता से धन नहीं मांग सकती है, इसलिए उसने भीख मांगने का निर्णय किया। लेकिन बाद में उसने महसूस किया कि अध्यापिका बनना इतना आसान नहीं है। हालांकि इससे पहले वह नर्स बनना चाहती थी। पुलिस ने बताया कि अपने अध्यापिका बनने के सपने का पूरा करने के लिए वह अलपुझा आ गयी, क्योंकि यहां बहुत अधिक संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है, जिससे अच्छी भीख मिल जाने की उम्मीद होती है। उसने पुलिस को बताया कि पिछले नौ दिन में उसने 2,834 रुपये जुटा लिए हैं। श्रवणा ने बताया कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ केरल आयी थी, जो स्वयं भी एक भिखारी था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:18 AM
चर्च के तहखाने में प्राचीन मूर्तियां मिलीं

तिरुवनंतपुरम ! तटीय गांव अंजूथेंगू स्थित 18वीं सदी के कैथोलिक चर्च के भूमिगत तहखाने से तीन प्राचीन मूर्तियां बरामद हुई हैं। यह स्थान औपनिवेशक युग के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का किलेनुमा बंदरगाह हुआ करता था। चर्च के पदाधिकारियों ने बताया कि हाथी दांत से बनी एक मूर्ति वर्जिन मैरी की है, जबकि लकड़ी से बनी दो मूर्तियां संत फिलोमेना की हैं। इन मूर्तियों ने इतिहासकारों और संरक्षणविदों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, वहीं सेंट पीटर्स फेरोना चर्च के सूत्रों ने इसे समुदाय के लिए शुभ बताया है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:20 AM
कराची में डेटिंग कर रहे जोड़ों को दिखाने वाली टीवी प्रस्तोता के खिलाफ कार्रवाई

इस्लामाबाद। टीवी पर सुबह दिखाए जाने वाले एक कार्यक्र्रम में कराची के पार्कों में डेटिंग कर रहे जोड़ो को ‘अनैतिक’ कहने के कारण पूरे पाकिस्तान में नाराजगी का शिकार हुई प्रस्तोता के खिलाफ चैनल ने कार्रवाई की है। शमा चैनल ने इस कार्यक्र्रम के लिए पाकिस्तानी जनता और मीडिया विश्लेषकों की आलोचना झेल रही माया खान के बिना शर्त माफी मांगने में नाकाम रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की। कई लोगों की हस्ताक्षरित याचिकाओं में चैनल से माया के खिलाफ उनके कार्यक्र्रम ‘सुबह सवेरा माया खान के साथ’ के लिए कार्रवाई करने को कहा गया था। कई शिकायतों के आधार पर चैनल अध्यक्ष जफर सिद्दिकी ने शनिवार को लिखे ईमेल में कहा कि हमने माया से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था जो उसने नहीं मांगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उससे शुक्रवार को यह करने को कहा था जिससे उसने इंकार कर दिया। सीएनबीसी अफ्रीका और सीएनबीसी पाकिस्तान के संस्थापक सिद्दिकी ने कहा कि माया और उनकी टीम को 30 जनवरी को हटाए जाने संबंधी नोटिस दिया जाएगा और उसी दिन से उनका कार्यक्रम बंद कर दिया जाएगा। माया ने अपने कार्यक्रम के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया था जिसमें उन्होंने जोड़ों को अपनी शादी साबित करने के लिए विवाह का प्रमाणपत्र अथवा ‘निकाहनामा’ दिखाने का कहा था। माया ने एक जोड़े से पूछा था ‘‘क्या आपके माता-पिता जानते हैं कि आप यहां हैं।’’

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:23 AM
उप्र चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो राहुल होंगे जिम्मेदार : पवार

नयी दिल्ली ! राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि यदि कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो इसकी जिम्मेदारी राहुल गांधी पर डाली जा सकती है। साथ ही, राजनीति में अपने साढे चार दशक पूरे कर रहे पवार ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा है कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। संप्रग में प्रमुख सहयोगी दल राकांपा के नेता और कृषि मंत्री पवार को राहुल को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर फिलहाल पेश किये जाने की संभावना नहीं लगती भले ही कांग्रेस उप्र चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे। पवार ने सीएनएन-आईबीएन चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने उन्हें (राहुल गांधी को) पेश किया है। वह प्रमुख प्रचारक हैं ना कि दिग्विजय सिंह या कोई अन्य नेता। कांगे्रस पार्टी कुछ भी कहे लेकिन अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो जनता तथा चुनाव विश्लेषक निश्चित तौर पर उन्हें जिम्मेदार ठहराएंगे।’’ कांग्रेस ने पवार के बयान को कमतर आंकने का प्रयास किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि किसी को श्रेय देना या जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल अनुचित है। जब पवार से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को विधानसभा चुनाव के तत्काल बाद अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अच्छे नतीजों के बाद भी कांग्रेस उन्हें तत्काल पेश करेगी। वे अगले चुनावों का भी इंतजार कर सकते हैं।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘आज की स्थिति में मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व में मूल तौर पर प्रधानमंत्री पद में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिखाई देती।’’

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:23 AM
चुनाव आयोग सुविधादाता की बजाय नृत्य निर्देशक बन गया है : संघ

नई दिल्ली। चुनाव आयोग पर मतदान कराने का सुविधादाता की बजाय नृत्य निर्देशक बन जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों को ढकने सहित उसके कई फैसलों पर सवाल उठाया है। संघ के मुखपत्र आर्गेनाइजर के संपादकीय में कहा गया कि पिछले दो दशकों से चुनाव आयोग फैसिलेटर की बजाय कोरियोग्राफर बन गया है। आयोग ने बेतुके स्तर तक लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रक्रिया को अनुशासित करने का बीड़ा उठा लिया है। इसमें यह दावा भी किया गया कि चुनाव आयोग ने मतदान की तिथियों को कुछ मनमाने ढंग से तय किया जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी ने आग्रह किया था कि उनके पर्वतीय राज्य में चल रही शीत लहर को ध्यान में रखते हुए इसे बदला जाए, लेकिन आयोग नहीं माना। मतदान प्रक्रिया और मतगणनना के बीच बहुत लंबे समय का अंतराल होने पर भी प्रश्न करते हुए संपादकीय में कहा गया कि इतने समय तक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सुरक्षित रखना कठिन कार्य होगा। इसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों को ढकने के आयोग के फैसले को लागू करने में बहुत बड़ा खर्च आएगा। प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के इस तर्क से मुखपत्र में सहमति जताई गई कि ऐसे में सपा और कांग्रेस के चुनाव चिन्हों साइकिल और पंजे को भी ढका जाना चाहिए। लेख में कहा गया कि आयोग के तर्क के अनुसार तो चुनाव तक उत्तर प्रदेश में कि किसी को साइकिल चलाने या हाथ हिलाने की भी अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसमें कहा गया कि चुनाव प्रक्रिया एक कड़ी नौकरशाही कसरत बन कर रह गई है और राजनीतिक दल उसे बदलने की बजाय खामोशी अख्तिायार किए हुए हैं। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनरी भेद्यता पर भी सवाल उठाते हुए संघ ने दावा किया कि इसे हैक किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:28 AM
फ्रांस के बाद अब नीदरलैंड ने भी लगाया बुर्के पर प्रतिबंध

हेग ! फ्रांस के बाद नीदरलैंड की सरकार ने भी बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है । संवाद समिति शिन्हुआ की खबर में बताया कि बुर्का और नकाब के अलावा पूरा चेहरा ढकने वाले हेलमेट और कैप को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है ।सार्वजनिक स्थलों पर इनमे से किसी का इस्तेमाल करने पर 499 डालर के जुर्माने का प्रावधान किया गया है । गृह मंत्री लिसबेथ स्पाइस ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, खुले समाज में लोग एक-दूसरे से खुले तौर पर मिले यह बहुत ही महत्वपूर्ण है । बुर्के पर प्रतिबंध के लिए सत्तारूढ गठबंधन सरकार में पहले ही सहमति बन गयी थी। इस प्रस्ताव को सरकार की सलाहकार परिषद यानी काउंसिल आफ स्टेट के पास भेजा गया था, लेकिन काउंसिल ने इस प्रस्ताव को यह कहकर खारिज कर दिया था कि यह धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन होगा और भेदभाव समाप्त करने के मानकों के विपरीत होगा ।परिषद ने यह भी कहा कि बुर्का पर प्रतिबंध कठोर उपाय होगा, लेकिन कैबिनेट ने इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया और बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया। अलबत्ता कैबिनेट ने कहा कि मानवाधिकार पर यूरोपीय संधि में सरकारों को धार्मिक अधिकारों को सीमित करने का अधिकार दिया खासकर तब यह जनता के हित से जुडा मामला हो। गृहमंत्री ने कहा, हमारा मानना है कि हमें धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में कुछ हट कर कदम उठाने चाहिए बशर्तें यह वैध हो । फ्रांस ने पिछले वर्ष अप्रैल मे बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया था और सार्वजनिक स्थलों पर इस पर प्रतिबंध लगाने वाला यूरोप का पहला देश बन गया था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:31 AM
ताजमहल की मीनारों में मामूली झुकाव, लेकिन चिंता की बात नहीं-एएसआई

नई दिल्ली ! दुनिया के सात अजूबों में शामिल 'प्रेम के प्रतीक' ताजमहल की दो मीनारें हाल के वर्षों में मामूली झुकी हैं। भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण.एएसआई. ने उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामा में यह बात स्वीकार की है। एएसआई महानिदेशक गौतम सेन गुप्ता ने न्यायमूर्ति डी. के. जैन की अध्यक्षता वाली विशेष खंडपीठ के समक्ष कल दायर हलफनामे में कहा कि पिछले अध्ययनों और 2009-10 के अध्ययन की तुलना करने पर यह बात सामने आई है कि आगरा स्थित इस ऐतिहासिक धरोहर की दक्षिण.पश्चिमी मीनार करीब 3.57 सेंटीमीटर तक झुकी है। पूर्वोत्तर मीनार में भी झुकाव है। एएसआई ने हालांकि स्पष्ट किया है कि ताजमहल की मीनारों के मामूली झुकावों से चिंता जैसी कोई बात नहीं है। न्यायमूर्ति जैन ने ताजमहल के कुछ वर्षों में ढह जाने की आशंका संबंधी खबरों का संज्ञान लेते हुए केंद्र. एएसआई एवं अन्य को नोटिस जारी किए थे और हकीकत का पता लगाने का निर्देश दिया था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:36 AM
ट्विटर की सेंसरशिप से भारत के ट्वीट्स पर भी रोक लगेगी

नई दिल्ली ! लोकप्रिय लघु संदेश वेबसाइट ट्विटर द्वारा अवांछित और आपत्तिजनक संदेशों को सेंसर करने की तकनीक विकसित कर लेने और उसे लागू करने के फैसले से भारत में ट्विट करने वाले लोग भी प्रभावित होंगे। नयी तकनीक के जरिये किसी भी देश से आने वाले ट्विट संदेश यदि उस देश के कानूनों का उल्लंघन करते हों तो वे कंप्यूटर स्क्रीन से गायब हो जायेंगे। ट्विटर के इस निगरानी उपाय की दुनिया भर में भारी आलोचना हो रही है. वहीं भारत सहित अनेक देशों में बहुत से लोग उसे एक आवश्यक कदम बता रहे हैं। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल इंटरनेट की सामाजिक सम्पर्क वेबसाइटों के संदेशों के प्रति पहले ही नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। हालांकि उन्होंने इन्हें रोकने के लिए सरकारी नियंत्रण उपायों की बजाय संबंधित संस्थाओं द्वारा स्वयं आचार संहिता स्वीकार करने की वकालत की है। भारत की अदालतों में भी सामाजिक संपर्क वेबसाइटों और सर्चइंजन गूगल के खिलाफ मामले चल रहे हैं। निगरानी तकनीक लागू करने के ट्विटर के फैसले से अदालती कार्यवाही में एक नया पहलू जुड गया है। ट्विटर के फैसले के खिलाफ सबसे अधिक प्रतिक्रिया उन देशों में हो रही है जहां की अलोकतांत्रिक सरकारें अभिव्यक्ति की आजादी की अनुमति नहीं देतीं। राजनीतिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ट्विटर लोकतंत्र की आवाज का गला घोंट रहा है। बहुत से ट्विट उपयोग कर्ताओं ने इसे खुदकुशी की संज्ञा दी है तथा कुछ अन्य ने टिवटर का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। गूगल और फेसबुक पर कथित रप से अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किये जाने के खिलाफ अदालती लडाई लड रहे पत्रकार विनय राय ने कहा कि ट्विटर का यह कदम स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि अन्य वेबसाइट भी ऐसी ही प्रणाली लागू कर सकती हैं लेकिन वे ऐसा करने से आनाकानी कर रही हैं। राय ने गूगल और फेसबुक सहित करीब 20 वेबसाइटों के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में मुकादमा दर्ज कराया है, जिस पर अदालत ने इन वेबसाइटों को सम्मन जारी किया है। गूगल एवं अन्य कंपनियां इसके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में गयीं है जिसने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश कैत ने सुनवाई के दौरान यह तल्ख टिप्पणी भी की थी कि यदि इन वेबसाइटों ने आपत्तिजनक सामग्रियों का प्रदर्शन रोकने के लिए कार्रवाई नहीं की तो उन पर चीन की तरह ही रोक लगाई जा सकती है। बाद में वेबसाइटों की ओर से दलील दी गयी थी कि ऐसी कोई तकनीक नहीं है. जिसके जरिये पोस्ट की जानेवाली सभी सामग्रियों की छानबीन की जा सके। इस मामले की सुनवाई अभी जारी है। ट्विटर ने अपने फैसले की सफाई देते हुए कहा कि वह अभिव्यक्ति की आजादी को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है। ट्विटर की प्रवक्ता जोडी ओल्सन ने सैन फ्रैंसिसको में कहा...हम सेंसरशिप लागू नहीं कर रहे हैं। केवल उन्हीं संदेशों को हटाया जायेगा जो किसी देश के कानूनों का उल्लंघन करते हों। ऐसा करते समय कानून सम्मत प्रक्रिया का पालन किया जायेगा।.... ट्विटर की नयी तकनीक के जरिये आपत्तिजनक संदेश केवल उसी देश में बाधित रहेंगे, जहां के कानूनों का वह उल्लंघन करते हों। किसी संदेश के खिलाफ सरकार. किसी संस्था या किसी व्यक्ति द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्ति का ब्योरा भी स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:39 AM
बीम देश भर में पेश करेगी अपने आरटीडी उत्पाद

नयी दिल्ली ! अमेरिकी शराब कंपनी बीम इंक ने अपने टीचर्स ब्रांड के तहत अपने रेडी टू डिंñक (आरटीडी) उत्पाद को इस साल के अंत तक देश भर में उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। कंपनी ने स्कॉच आधारित इस उत्पाद को हाल ही में पेश किया था। कंपनी का भारत में कारोबार बीम इंडिया देखती है जो उसकी अनुषंगी है। कंपनी ने इस उत्पाद को हाल ही में मुंबई, गोवा व दमन के चुनिंदा बाजारों में पेश किया था। बीम इंडिया के सीईओ हरीश मूलचंदानी ने बताया, हम इस उत्पाद को अब कर्नाटक, दिल्ली व चंडीगढ में पेश करने की योजना बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य साल के अंत तक इसे देश भर में उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि भारत में एल्कोहल आधारित आरटीडी बाजार लगभग 16 लाख कैस सालाना का है और यह 25 प्रतिशत सालाना की दर से बढ रहा है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:42 AM
क्षेत्रीय दलों के उभरने से देश को नुकसान, द्विदलीय प्रणाली जरूरी : विस अध्यक्ष

रांची ! चार दलों के गठबंधन शासित राज्य झारखंड की विधानसभा के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने क्षेत्रीय दलों के उभरने को देश के लिये नुकसानदेह बताते हुए कहा है कि राष्ट्र के समुचित विकास के लिए द्विदलीय शासन व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने झारखंड के पिछड़ेपन के लिए यहां लगातार जारी राजनीतिक अस्थिरता को जिम्मेदार ठहराया। सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय दलों के उभरने से देश को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर स्वीकार किया, ‘‘क्षेत्रीय पार्टियों का उभार देशहित में नहीं है क्योंकि अधिकतर क्षेत्रीय पार्टियां राष्ट्रहित की बजाय क्षेत्रीय हित को ही प्रमुखता देती हैं । इसी कारण देश में राष्ट्रहित साधने के लिए द्विदलीय शासन व्यवस्था की ओर बढना चाहिए ।’’ झारखंड में वर्तमान में भाजपा के अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आज्सू और जद :यू: की गठबंधन सरकार सत्ता में है। अमेरिका का उदाहरण देते हुये सिंह ने कहा कि वहां द्विदलीय शासन व्यवस्था होने से जनता के पास स्पष्ट विकल्प होते हैं और लोग आमतौर पर रिपब्लिकन अथवा डेमोक्रेटिक पार्टी को अपना मत देते हैं। झारखंड के निर्माण के ग्यारह वर्षों बाद भी इसका उचित विकास न हो पाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘राजनीतिक अस्थिरता ही झारखंड के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है ।’’
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2000 में अलग झारखंड राज्य के निर्माण के बाद से यहां लगातार सरकारें बनती और गिरती रहीं जिसके चलते कभी भी राज्य के विकास की दीर्घकालीन योजनाएं नहीं बन सकीं । झारखंड में पिछले 11 वर्ष में आठ सरकारों का गठन हो चुका है जबकि अनेक बार यहां राष्ट्रपति शासन भी लागू किया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार से अलग होने पर झारखंड को पछतावा है, उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं, झारखंड राज्य अलग होने के बाद से यहां के लोगों के हित में अनेक बड़े कदम उठाये गये हैं, विकास के अनेक कार्यों को भी पंख लगे हैं लेकिन इनमें जितनी गति आनी चाहिए थी उतनी गति नहीं आ सकी है ।’’ सिंह ने कहा कि भारत में जब तक देशहित के मामलों में सभी राजनीतिक दल तथा सामाजिक संगठन एक राय नहीं बनायेंगे देश वास्तविक अर्थों में विकास नहीं कर सकेगा । सिंह ने भारत में गणतंत्र की स्थापना के 62 वर्षों बाद भी गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी जैसी समस्याएं होने पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह समस्याएं निश्चित तौर पर हमारी व्यवस्था की विफलता को परिलक्षित करती हैं । उन्होंने कहा कि झारखंड में व्यक्तिगत हितों के लिए लगातार सरकारें बनायी और गिरायी गयी हैं जिसका खामियाजा प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण इस राज्य को उठाना पड़ा है ।
सिंह ने इस बात पर गहरा दुख व्यक्त किया कि भारत में अभी भी राजनीतिक दलों के नेता राष्ट्रहित के मामलों में भी वोट की राजनीति करते हैं । उन्होंने जयपुर में हुए साहित्य सम्मेलन में प्रसिद्ध लेखक सलमान रूश्दी को न आने देने के लिए राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अपनाये गये रूख की कड़ी आलोचना की और कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुये उठाये गये इन कदमों ने विश्व में यह संदेश दिया कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसी प्रकार पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अल्पसंख्यक आरक्षण की घोषणा देशहित के मुद्दे पर वोट की राजनीति का जीता जागता उदाहरण है । उन्होंने देश तथा झारखंड के विकास में भ्रष्टाचार को बड़ा बाधक बताया और कहा कि भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में शीर्ष राजनीतिज्ञों के नाम सामने आने से देश और राज्य की छवि को गहरा धक्का लगा है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की मुहिम को जायजा ठहराया और कहा कि अन्ना हजारे के खिलाफ कुछ राजनीतिक दलों की खीझ समझ में आती है क्योंकि पहली बार उनके बेरोकटोक आचरण पर रोक लगाने की बात की जा रही है । मतदान प्रणाली में मत पत्र पर किसी भी उम्मीदवार को पसंद न करने का विकल्प भी दिये जाने की अन्ना हजारे की मांग के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह व्यवस्था किये जाने में कोई बुराई नही है । इस व्यवस्था से नेताओं में कुछ तो जवाबदेही आएगी ।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:44 AM
रेल किराये में बढोतरी तय?

नयी दिल्ली ! रेलवे ने घटते वित्तीय संसाधनों और राजस्व जुटाने के सीमित विकल्पों के बीच वातानुकूलित श्रेणी में यात्री किराया बढाने की योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। रेलवे पर यात्री किराया बढाने के लिए वित्त मंत्रालय तथा योजना आयोग सहित विभिन्न वर्ग का दबाव है। यात्री किराये में पिछले आठ साल में वृद्धि नहीं हुई है। ऐसा माना जाता है कि इस दबाव के बीच रेलवे संभावित यात्री किराये के लिए खाका (ब्लूप्रिंट) तैयार कर रहा है। रेलवे के उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि यह वृद्धि प्रति 500 किलोमीटर के लिए 10-12 प्रतिशत या 35 रुपये हो सकती है। उन्होंने कहा कि रेलवे आंतरिक स्तर पर राजस्व जुटाने में कुल मिलाकर विफल रही है जबकि उसे थोड़ी मदद वित्त मंत्रालय से मिल रही है। ऐसे में उसके पास किरायों को युक्तिसंगत बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने इसी महीने किराये में संभावित वृद्धि का संकेत दिया था क्योंकि बीते वर्षा में लागत खर्च में बढोतरी हुई है। सूत्रों ने कहा कि किराये में बढोतरी को ईंधन कीमतों से सम्बद्ध किया जा सकता है ताकि अतिरिक्त दबाव की पूर्ति की जा सके। यात्री किराये खंड में 16,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि रेलवे का काम केवल यात्री किराया बढाकर नहीं चलने वाला है और उसे राजस्व जुटाने के दूसरे विकल्पों पर भी काम करना होगा जिनमें बुनियादी ढांचा सृजन पर अधिभार या उपकर लगाना शामिल है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:30 PM
दहेज पर विधि आयोग की सिफारिशों की महिला कार्यकर्ताओं ने आलोचना की

नयी दिल्ली ! प्रमुख महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने दहेज संबंधी कानून के कुछ कड़े प्रावधानों को लेकर विधि आयोग द्वारा केंद्र को की गई सिफारिशों की आलोचना की है। महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन सिफारिशों से दहेज प्रथा को बढावा मिलेगा और इससे जुड़े मामले कम सामने आएंगे। माकपा नेता वृंदा करात ने कहा, ‘‘हमने संसद और स्थायी समिति में इस कानून को कमजोर करने का विरोध किया था। अगर इन सिफारिशों को मंजूर कर लिया जाता है तो महिलाओं पर दबाव बढ जाएगा कि वे अदालत से बाहर आकर घरेलू हिंसा के मामलों में समझौता करें।’’ विधि आयोग ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को दी अपनी रिपोर्ट में दहेज अपराधों को ‘कंपाउंडेबल’ बनाने की सिफारिश की है। इसका मतलब यह कि कोई भी आरोपी जुर्माना अदा करने के बाद जेल से बाहर आ जाएगा। अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संगठन की महासचिव सुधा सुब्रमण्यम ने कहा कि महिला संगठनों की ओर से किए गए अध्ययनों में कहा गया है कि मौजूदा कानून का उचित ढंग क्रियान्वयन नहीं हो रहा है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:32 PM
गुजरात सरकार ने न्यायालय से कहा
सीतलवाड के खिलाफ आरोपों का गवाहों ने समर्थन किया

नयी दिल्ली ! गुजरात सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के एक मामले की जांच में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड के इशारे पर कथित तौर पर साक्ष्य को ‘गढने’ के आरोपों का गवाहों के बयान से समर्थन हुआ है। राज्य सरकार ने अपने हलफनामे में यह बात कही और सात गवाहों के बयानों को भी उसके साथ संलग्न किया है। इन गवाहों ने अहमदाबाद की एक अदालत के निर्देश के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के समक्ष पिछले साल 22 और 25 जुलाई के बीच अपना बयान दर्ज कराया था। अहमदाबाद शहर के सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा दायर हलफनामे में गवाहों का नाम देते हुए कहा, ‘‘मैंने उसका :गवाहों के बयान: अध्ययन किया है और मैं कहता हूं कि उनमें से सबने शिकायत की सामग्री का समर्थन किया है।’’ गुजरात सरकार ने साल 2003 में शीर्ष अदालत के समक्ष पेश किए गए गवाहों के हलफनामों को भी सीतलवाड के खिलाफ अपने आरोपों की पुष्टि के लिए संलग्न किया है। ताजा बयान में गवाहों ने कहा है कि उनके पिछले हलफनामों में कुछ बातें और तथ्य ऐसे थे जिसपर उन्होंने आपत्ति जताई थी।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:32 PM
वित्तीय संस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी होंगे ताइवान के नये प्रधानमंत्री

ताइपे ! ताइवान के राष्ट्रपति मा यिंग-ज्यू ने अगले प्रधानमंत्री पद के लिए एक पूर्व शीर्ष वित्तीय नियामक का चयन किया है। राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एवं अन्य मीडिया ने सप्ताहांत में यह खबर दी। सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने मा की कुओमिनतांग पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य के हवाले से लिखा है कि 62 वर्षीय सीन चेन फिलहाल उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं और उन्हे प्रधानमंत्री बनाये जाने की घोषणा मंगलवार को की जा सकती है। हालांकि मा के कार्यालय के प्रवक्ता ने इसके बारे में कहा, ‘‘मैं इस खबर की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं हूं। इस बारे में मंगलवार को कुछ खबर मिल सकती है।’’ उल्लेखनीय है कि मा पिछले माह अपने चार साल के कार्यकाल के लिए दोबारा चुने गये हैं। चेन वर्ष 2008 में शक्तिशाली वित्तीय पर्यवेक्षक आयोग के अध्यक्ष बने थे।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:33 PM
तिब्बत में नही थम रही चीन विरोधी प्रदर्शनों की आग

बीजिंग ! चीन के शासन तले धीरे.धीरे दम तोडती जा रही तिब्बती परंपरा की रक्षा में जहां बौद्ध भिक्षुओं के आत्मदाह की लगातार खबरें सामने आ रही हैं वहीं इनके समर्थन में सिर उठा रहे तिब्बती अवाम का चीन सरकार बेरहमी से दमन कर रही है। तिब्बत में पिछले एक सप्ताह में आम नागरिकों की पुलिस के साथ तीन तीन बार झडपें हो चुकी हैं। इन झडपों में कई तिब्बती नागरिकों की मौत हुई है और बडी संख्या में कई दूसरे नागरिक घायल हुये हैं। यह 2008 के बाद से तिब्बत में हुये अब तक के सबसे हिंसक जनप्रदर्शन हैं। तिब्बत में ये प्रदर्शन ऐसे समय पर हुये हैं जब 2008 के जनप्रदर्शन की मार्च में पडने वाली वर्षगांठ के मद्देनजर तिब्बत में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गये हैं। वीडियो में सुरक्षाबलों को रात के अंधकार में जनप्रदर्शनों में संभावित तौर पर हिस्सा लेने वाले तिब्बतियों को हिरासत में लेते हुये दिखाया गया है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:34 PM
गिलानी ने अब सेना के प्रति दिखायी नरमी

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से सेना और सरकार के बीच चल रही रस्साकशी के बीच अकसर सेना के खिलाफ तीखे बयान देने वाले प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने अपने स्वर को नरम करते हुए कहा है कि सेना का देश में तख्ता तलट करने का कोई इरादा नहीं है वह भी देश में स्थिरता चाहती है। गिलानी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, सेना पाकिस्तान में तख्ता पलट नहीं चाहती है । वह भी चाहती है कि देश मजबूत हो और यहां लोकतंत्र की स्थापना हो। स्विट्जरलैंड के दावोस में गिलानी के कल पत्रकारों के साथ बातचीत में दिये गये इस बयान के बाद जानकारों का मानना है कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में 1999 में हुए तख्तापलट के बाद पिछले तीन महीनों से सेना और सरकार के बीच सबसे बुरे दौर में पहुंचा तनाव अब कम हो जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों मेमोगेट मामले के कारण पाकिस्तान में काफी उथल पुथल रही और गिलानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में शुरू की गयी जांच को सेना के समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए सेना के इस काम को असंवैधानिक करार दिया था। गिलानी के स्वर में आयी नरमी पर प्रतिक्रिेया व्यक्त करते हुए अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से यहां स्थिंति कुछ शांत हुई है। साथ ही कहा, यह पाकिस्तान है यहां कभी भी कोई अप्रत्याशित घटना घट सकती है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:35 PM
तालिबान ने किया अफगानिस्तान शांति परिषद के सदस्य का अपहरण

काबुल ! आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान की सर्वोच्च शांति परिषद के एक सदस्य का अपहरण कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने सर्वोच्च शांति परिषद के निचले स्तर के एक सदस्य मौलवी शफीउल्ला शफी का गत शुक्रवार को अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि शफी को पूर्वी कुनार प्रांत के अस्मार जिले से अगवा किया गया। वह पडोसी प्रांत नूरीस्तान में शिक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख हैं। सूत्रों ने बताया कि वह आतंवादियों से मिलकर उन्हें शांति प्रक्रिया में शामिल होने के लिये प्रेरित करने के मकसद से यहां आये थे। शांति परिषद के एक अन्य सदस्य शहजादा शाहिद ने बताया कि शफी जैसे ही अपनी कार से नीचे उतरे आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया। शाहिद समुदाय के बुजुर्गों की मदद से शफी को रिहा कराने के लिये कुनार की राजधानी असदाबाद पहुंचे हैं कुनार के गवर्नर फजलुल्ला वहीदी ने बताया कि शफी शांति परिषद के एक वरिष्ठ सदस्य का पत्र भी आतंकवादियों को लेन के लिये साथ लेकर आये थे। प्रांत के पुलिस प्रमुख मोहम्मद एवाज नजीरी ने बताया कि शफी ने उन्हें अपनी यात्रा के बारे में पहले से अवगत नहीं कराया था। तालिबान ने अब तक इस सिलसिले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि तालिबानी आतंकवादियों ने इससे पहले शांति परिषद के पूर्व अध्यक्ष बुरहानुद्दीन रब्बानी की आत्मघाती बम हमले के जरिये हत्या कर दी थी। आत्मघाती हमलावर अपनी पगडी में बम छिपा कर लाया था और उसने श्री रब्बानी से गले मिलने के दौरान उसमें विस्फोट कर दिया था जिससे उनकी मौत हो गयी।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:36 PM
सू की ने की म्यांमार के सैन्य संविधान में बदलाव की मांग

दावेई (म्यांमार) ! म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की ने देश में सेना द्वारा तैयार किये गये संविधान को बदले जाने की मांग की है। म्यांमार के आगामी चुनावों में खडी हो रही सू की ने एक लंबे अरसे के बाद अपनी पहली राजनीतिक रैली को संबोधिन करते हुये कहा, अब भी देश में कई ऐसे कानून मौजूद हैं जो जनता की स्वतंत्रता की राह में बाधक हैं। हम अपनी संसद के दायरे में रहकर इन कानूनों को बदलने के लिये प्रयास करेंगे। सू की ने इस बीच देश की सत्ता के केन्द्र में बनी हुई सेना द्वारा वर्ष 2008 में तैयार किये गये संविधान को भी बदले जाने की इच्छा व्यक्त की। इस संविधान में सेना को कुछ विशिष्ट शक्तियां हासिल हैं और वह कैबिनेट सदस्यों को नियुक्त कर सकती है ! आपातकाल की स्थिति में देश की शासन व्यवस्था संभाल सकती है और संविधान के तहत उसे संसद में एक चौथाई सीटें भी हासिल हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:40 PM
महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए विज्ञापन में काम कर सकते हैं फरहान अख्तर

नई दिल्ली। अखबारों में एक अभियान के बाद अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर लोगों को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस के आडियो विजुअल विज्ञापन अभियान में नजर आ सकते हैं। हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म ‘डॉन 2’ को निर्देशित करने वाले 38 वर्षीय अख्तर पहले से ही अखबार के जरिए दिल्ली वालों को महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को खत्म करने में मदद देने की अपील कर रहे हैं । दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि अभिनेता के साथ अब हम एक आडियो विजुअल अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं। बातचीत जारी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग के साथ लोगों को हेलमेट पहनने के लिए एक अभियान चलाया था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:42 PM
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख परमाणु निरीक्षक ईरान में

तेहरान। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख परमाणु निरीक्षक ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर लंबित प्रमुख मुद्दों को निबटाने के लिए यहां पहुंचे। ईरान के लिए रवाना होने से पहले अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख निरीक्षक हर्मन नेकेर्ट्स ने कहा कि वार्ता लंबित है। उन्होंने कहा कि हम ईरान के साथ सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि खासकर हम आशा करते हैं कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के सैन्य पहलुओं पर हमारे साथ बातचीत करेगा। हम वार्ता के शुरू होने को लेकर आशान्वित हैं। यह एक ऐसी वार्ता है जो काफी समय से अटकी हुई है। नेकेर्ट्स आईएईए के छह सदस्यीय दल की अगुवाई कर रहे हैं जो मंगलवार तक ईरानी अधिकारियों के साथ मिलेगा। ईरान की संवाद समिति ईरना के अनुसार इस बात की कम ही संभावना है कि प्रतिनिधिमंडल को उन स्थलों पर जाने दिया जाएगा जिसकी नवंबर में आईएईए रिपोर्ट में आलोचना की गई थी। ऐसा संदेह है कि इन स्थलों पर परमाणु बम बनाने का काम चल रहा है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:42 PM
लेखक थाकाझी की जन्म शती पर समारोह इस सप्ताह

अलप्पुझा (केरल)। प्रसिद्ध मलयाली लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता थाकाझी शिवशंकर पिल्लै की जन्म शताब्दी समारोहों के अवसर पर सम्मेलन और स्मृति समारोह 31 जनवरी से शुरू होगा। समारोह अलप्पुझा जिले के कुट्टानाड में इस लेखक के पैतृक गांव थाकाझी के उस स्कूल में आयोजित होगा जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। आयोजकों ने कहा कि शताब्दी समारोह का लोगो तिरूवनंतपुरम में राज्य संस्कृति मंत्री के सी जोसेफ जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र से अनुरोध किया गया है कि इस लेखक की जन्म शती के उपलक्ष्य में विशेष डाक टिकट जारी किया जाए। साहित्य सम्मेलन के अलावा सिनेमा कलाकार मधु और शीला को सम्मानित किया जाएगा। इन कलाकारों ने थाकाझी की कृति पर आधारित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘चेम्मीन’ में शानदार अभिनय किया था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:43 PM
आजमगढ़ की बेटी होने पर गर्व है : शबाना आजमी

आजमगढ़। फिल्म अभिनेत्री और पिछले दिनों पद्म भूषण पुरस्कार के लिए चुनी गई गई शबाना आजमी ने आजमगढ़ की बेटी होने पर गर्व करते हुए कहा कि आजमगढ़ को ‘आतंकवाद की नर्सरी’ कहे जाने से उन्हें बहुत तकलीफ होती है। शबाना ने कहा कि आजमगढ़ सच्चे देशभक्तों की धरती है और उन्हें पद्म भूषण का सम्मान मिलने के बाद इस जिले को बदनाम करने वाले लोगों का मुंह बंद हो जाएगा। साथ ही इस जनपद के प्रति लोगों की धारणा में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने भले ही आजमगढ़ में जन्म नहीं लिया है लेकिन पुरखों की जड़ें वहां होने के कारण वह खुद को आजमगढ़ की ही बेटी मानती हैं और उन्हें इस पर गर्व है। शबाना ने कहा कि कैफी आजमी, राहुल सांस्कृत्यायन और मौलाना शिबली जैसी महान हस्तियों की कर्मस्थली रहे और जंग-ए-आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले अनेक लोगों की जन्मस्थली आजमगढ़ को ‘आतंकवाद की नर्सरी’ के रूप में प्रदर्शित किए जाने से उन्हें बहुत तकलीफ होती है। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में दिल्ली के बटला हाउस इलाके में पुलिस से हुई कथित मुठभेड़ में आजमगढ़ के कुछ युवकों का नाम सामने आने के बाद इस जिले को ‘आतंकवाद की नर्सरी’ कहा जाने लगा था। पूर्व राज्यसभा सांसद शबाना ने खुद को पद्म भूषण से नवाजे जाने की खबर को एक सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी निभाने का दायित्व भी करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि अवार्ड के साथ खुशी तो होती है, साथ ही जिम्मेदारी का एहसास भी होता है कि अगर मुझे इस लायक समझा गया है तो आगे मेरे दायित्व भी बड़े हो जाते हैं। शबाना ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार ग्रहण करना अपने आप में अहम है और चूंकि यह सम्मान मेरे शौहर जावेद अख्तर साहब को पहले ही मिल चुका है लिहाजा इसकी कीमत और बढ़ गई है। काश आज अगर अब्बा (कैफी आजमी) जिंदा होते तो कितने खुश होते।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:44 PM
पेन्सिलवेनिया के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढाई जायेगी हिंदी

वाशिंगटन ! अमेरिका के पेन्सिलवेनिया राज्य में एक प्रतिष्ठित स्कूल अपने विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर से भारत की राजभाषा हिंदी पढाने की शुरूआत करने जा रहा है। ‘इंडो-अमेरिकन लीडरशिप कंफेडेरेशन’ के अध्यक्ष और भारतीय पुरोहित राजन जेड ने बताया, ‘‘बेनसालेम टाउनशिप स्कूल डिस्ट्रिक के छात्र इस पाठ्यक्रम के तहत हिंदी बोलना और लिखना सीखेंगे। उन्हें प्रमाणिक लिखित और विजुअल सामग्री के जरिये बोलचाल की हिंदी पढाई जायेगी।’’
जेड ने कहा, ‘‘हाई स्कूल के बच्चों को हिंदी पढाया जाना एक स्वागत योग्य कदम है।’’ उन्होंने अमेरिका के अन्य स्कूलों से अनुरोध किया कि वे हिंदी, बंगाली, तेलगू, मराठी, तमिल, गुजराती जैसी भारतीय भाषायें भी पढायें।’’ उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि चीनी, स्पेनिश और अंग्रेजी के बाद हिंदी दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। वर्ष 1692 में बनाये गये बेनसालेम हाई स्कूल के प्रधानाचार्य के सचिव शारोन दोयले के मुताबिक हिंदी का पाठ्यक्रम उन विद्यार्थियों को पढाया जायेगा जिन्होंने हाई स्कूल स्तर पर एक और भाषा में दो साल पूरा कर लिया है। यह पाठ्यक्रम वैकल्पिक होगा। उन्होंने कहा कि यदि यह सफल रहा तो हिंदी में उच्च स्तर पर पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:44 PM
कैथोलिक गिरजाघरों को धन की कमी, जल्द मिलेंगे शीर्ष बिशप

नयी दिल्ली ! कैथोलिक गिरजाघरों के शीर्ष बिशप अगले सप्ताह बेंगलूर में मिलकर गिरजाघरों की ओर से देश में चलाए जा रहे स्कूलों और अस्पतालों के लिए धन एकत्र करने के तरीकों पर विमर्श करेंगे। विदेशी दानकर्ताओं की ओर से धन मिलना कम होने के कारण गिरजाघरों के पास धन की भारी कमी है। अगले महीने एक से आठ तारीख तक होने वाली ‘कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस आफ इंडिया (सीबीसीआई)’ की 30वीं बैठक में धार्मिक नेता गिरजाघरों की वास्तविक स्थिति पर गौर करेंगे। दो वर्ष में एक बार होने वाली सीबीसीआई की इस बैठक में 160 से ज्यादा बिशप भाग लेंगे। बैठक में सीबीसीआई के अध्यक्ष बंबई आर्कबिशप कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेसियस भी मौजूद होंगे, वह धन एकत्र करने के तरीकों और रणनीति पर विचार करेंगे। इस वर्ष की बैठक का थीम है ‘बेहतर भारत के लिए गिरजाघरों की भूमिका’। सीबीसीआई के प्रवक्ता फादर बाबू जोसेफ ने पीटीआई को बताया, ‘‘हम स्थिति की जमीनी हकीकत पर विचार करेंगे। हम वित्तिय समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं, हमें ग्रामीण इलाकों में स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएं चलाने के लिए धन एकत्र करने की जरूरत है। पिछले कुछ वर्षों में विदेशी दान भी कम हुआ है। हमें अपने ढांचे को बनाए रखने के लिए वैकल्पिक स्रोतों को तलाशना पड़ेगा।’’

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:50 PM
‘मीडिया को प्रधानमंत्री के साक्षात्कार के वास्ते लांबिंग कंपनी की मदद ली गयी’

वाशिंगटन ! अमेरिका में भारतीय दूतावास को भाड़े पर अपनी सेवाएं देने वाली अमेरिकी लॉबिंग कंपनी का उपयोग प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए मीडिया साक्षात्कार करवाने तथा उनकी अमेरिका यात्रा से पहले उनके समर्थन में कांग्रेस में प्रस्ताव पारित करवाने के लिए किया गया। भारतीय दूतावास ने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार के मुद्दे पर इस कंपनी की सेवाएं भाड़े पर ली थीं। हाल ही में सामने आए दस्तावेजों में बताया गया है कि कंपनी की सेवाएं एक लग्जरी पत्रिका के साथ रात्रि भोज पर भारतीय राजदूत की भेट तय करने तथा नये मीडिया संगठनों के साथ गोलमेज वार्ता आयोजित करने के लिए भी ली गईं।
ये दस्तावेज बताते हैं कि वाशिंगटन स्थित लॉबिंग कंपनी बार्बर ग्रिफिथ एंड रोजर्स (बीजीआर) कम से कम वर्ष 2005 से 3.4 करोड़ रूपए (700,000 डॉलर) की वार्षिक फीस पर भारत सरकार की ओर से खेमेबंदी का काम कर रही है। प्रोपब्लिका एंड सनलाइट फाउंडेशन ने बीजीआर के भुगतान विवरण एवं उसकी गतिविधियां सार्वजनिक की है। उसका कहना है कि उसे यह जानकारी लॉबिंग कंपनियों की ओर से, कड़े विदेशी एजेंट पंजीकरण कानून के तहत अमेरिकी न्याय विभाग को दिये गए विवरण से मिली हैं।
हालांकि बीजीआर प्रवक्ता लोरेन मुनरो ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहक के काम पर टिप्पणी नहीं करते। कृपया ध्यान दीजिए कि बीजीआर सभी पंजीकरण और खुलासा संबंधी मानकों को पूरा करता है।’’ उधर, भारतीय दूतावास ने भी इस संबंध में सवालों का जवाब अब तक नहीं दिया है। लेकिन दूतावास के सूत्रों ने कहा कि मिशन अपनी पहुंच और प्रभाव को व्यापक करने के लिए प्रत्यक्ष संवाद और अन्य तरीके भी अपनाता है। सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में सरकार के तौर तरीके और मीडिया संबंध में ऐसी कंसलटेंसी सामान्य साधन है और दूतावास भारत के हितों एवं चिंताओं को प्रमुखता से उठाने के लिए इन वैध तरीकों का इस्तेमाल करता है। वाशिंगटन पोस्ट ने 30 सितंबर, 2007 को अपने एक आलेख में कहा था कि भारत ने भारत अमेरिका परमाणु करार के लिए खेमेबंदी करने की खातिर बीजीआर की सेवाएं भाड़े पर ली हैं। इस कंपनी ने तब अपनी वेबसाइट पर भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट ब्लैकविल को अपने ‘इंडिया प्रैक्टिस’ (भारतीय कामकाज) का प्रमुख स्तंभ बताया था। ब्लैकविल अब विदेश संबंधों की परिषद में अमेरिकी विदेश नीति के लिए हेनरी ए किंसजर सीनियर फेलो हैं।
प्रोपब्लिका एंड सनलाइट फाउंडेशन की सूचनाओं के मुताबिक, वर्ष 2008 और 2009 में बीजीआर ने भारत सरकार की आरे से करीब 600 संपर्क किए थे। अमेरिका भारत संबंध, 123 समझौता, एच 1 बी वीजा, बाल श्रम, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, अमेरिका भारत रक्षा संबंध, जलवायु परिवर्तन तथा रिलायंस जैसे मुद्दों पर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों और उसके स्टाफ से ये संपर्क किए गए थे।
इन प्रयासों में तत्कालीन सीनेटरों, बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के स्टाफ से अप्रैल 2008 में एच 1 बी वीजा मुद्दे पर भारत की ओर से खेमेबंदी शामिल है। इन दस्तावेजों के अनुसार, मुम्बई हमले के बाद बीजीआर ने २६/11 मुद्दे पर प्रस्तावों के लिए सीनेट एवं प्रतिनिधि सभा से संपर्क किया था और अमेरिकी सांसदों के स्टाफ को ईमेल भेजे थे। जनवरी, 2009 में ओबामा के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पहले बीजीआर ने तत्कालीन भारतीय राजदूत रोनेन सेन की प्रमुख सांसदों से भेंट के लिए समय मांगा था। इन दस्तावेजों के अनुसार, बीजीआर ने प्रधानमंत्री का साक्षात्कार करने के लिए बीबीसी अमेरिका तथा चार्ली रोज शो को 15 सितंबर, 2009 को पत्र भेजा था। हालांकि कुछ अज्ञात कारणों से साक्षात्कार नहीं हो पाए। नवंबर, 2009 में अमेरिका पहुंचने पर सिंह का फरीद जकारिया को दिया गया साक्षात्कार सीएनएन पर उनके ‘संडे टाक शो’ में ‘जीपीसी विद फरीद जकारिया’ शीर्षक से प्रसारित हुआ। इस लॉबिग कंपनी ने जून और जुलाई, 2009 में जानी मानी पत्रिका डीसी मार्डन लग्जरी मैगजीन के साथ तत्कालीन भारतीय राजदूत मीरा शंकर की रात्रि भोज पर भेंट के लिए पत्रिका से संपर्क साधा था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:51 PM
विशाल भारद्वाज कलाकार के अंदर से बेहतरीन काम निकाल लेते हैं : अनुष्का शर्मा

मुंबई ! अपने चार साल के अभिनय कैरियर में मुंबई के बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने वाली अनुष्का शर्मा विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म ‘मत्रू की बिजली का मंडोला’ में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। माडलिंग की दुनिया से अभिनय जगत में कदम रखने वाली 23 वर्षीय अनुष्का ने कहा, कि विशाल भारद्वाज के साथ काम करने के लिए वह बेहद उत्सुक थीं क्योंकि वह अभिनेता से सर्वश्रेष्ठ अभिनय कराते हैं। उल्लेखनीय है कि वह यश चोपड़ा की फिल्म में शाहरुख खान के साथ भी काम चुकी हैं।

अनुष्का ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह फिल्म बहुत मनोरंजक और हंसी से भरपूर है। मुझे लगता है कि यह विशाल की सर्वाधिक व्यवसायिक परियोजना है। इसके अलावा फिल्म के अन्य कलाकार इमरान खान, पंकज कपूर और शबाना आजमी भी बहुत बेहतरीन कलाकार हैं। वह एक ऐसे निर्देशक हैं जो कलाकार के अंदर छिपी उसकी प्रतिभा को बाहर निकाल लाते हैं। मैं उनके साथ काम करके बेहद खुश हूं। इसके अलावा अनुष्का यश चोपड़ा की फिल्म में शाहरुख और करीना के साथ भी काम कर रही हैं। हालांकि अभी इस फिल्म का नाम निश्चित नहीं हुआ है।

अपनी फिल्म रब ने बना दी जोडी के बारे में उन्होंने कहा, वह यशराज फिल्म्स की फिल्म को लेकर भी बहुत अधिक उत्साहित हैं। यशराज फिल्म ने ही अनुष्का को मुंबई की फिल्मों में सबसे पहले मौका दिया था। उम्मीद है अनुष्का की यह दोनों फिल्में इस साल की सफल फिल्में साबित होंगी। वर्ष 2008 में सबसे पहले वह फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में दिखाई दी थीं। इसके बाद 2010 में उनकी दो फिल्मों ‘बदमाश कंपनी’ और ‘बैंड बाजा बारात’ आयी थीं। इसके अलावा वह निखिल आडवानी की फिल्म ‘पटियाला हाउस’ में भी काम कर चुकी हैं। उनकी उनकी हालिया प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:54 PM
भारत में बख्तरबंद कारों के बाजार में उतरेगी ऑडी

नई दिल्ली। जर्मनी की प्रमुख आटो कंपनी ऑडी भारत के बख्तरबंद कार बाजार में उतरने की योजना बना रही। कंपनी अपने ए 8 एल सिक्युरिटी मॉडल को यहां पेश कर सकती है जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये होगी। कंपनी द्वारा इस तरह की पहली कार इसी साल ग्राहक को दिए जाने की संभावना है। कंपनी ने हाल ही में यहां आयोजित ऑटो एक्सपो में इस कार को चुनिंदा मेहमानों को दिखाया गया था। यह कार एके-47 तथा हथगोले के हमले को झेल सकती है।

ऐसा माना जाता है कि सरकार तथा कारपोरेट जगत ने कम से कम ऐसी 20 कारों की खरीद के लिए कंपनी से संमर्क किया है। जानकार सूत्रों का कहना है कि कंपनी पहली ए 8 एल सिक्युरिटी की भारत में आपूर्ति अगले चार छह महीने में कर सकती है। इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये होगी।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:55 PM
भारत-पाक संबंधों का सामान्य होना ‘बेहद जरूरी’ : गिलानी

दावोस। भारत-पाक संबंधों के सामान्य होने की उम्मीद जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इसे ‘बेहद जरूरी’ करार दिया और कहा कि उनके गृह सचिव दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही भारत जाएंगे। यहां विश्व आर्थिक मंच की बैठक से इतर योजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री अश्विनी कुमार के साथ मुलाकात के दौरान गिलानी ने द्विपक्षीय संबंधों के सामान्य होने की उम्मीद जताई। बैठक में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने आए कुमार ने बताया कि गिलानी ने उनसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी शुभकामनाएं पहुंचाने के लिए भी कहा और यह राय जताई कि दोनों देशों के बीच संबंधों का सामान्यीकरण ‘बेहद जरूरी’ है। कुमार ने बताया कि उन्होंने गिलानी से कहा कि दोनों देशों के लोग शांति चाहते हैं और सीमा पार व्यापार को सरल बनाने के लिए दोनों ओर हाल में की गई नीतिगत घोषणाओं से संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया मजबूत होगी। इस बैठक के दौरान गिलानी ने कहा कि लंबित मुद्दों पर आधिकारिक वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के गृह सचिव जल्द ही भारत जाएंगे। मंत्री ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान से भी मुलाकात की। ये लोग भी यहां सम्मेलन में शामिल होने आए हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:56 PM
दिल्ली सरकार ने लोकायुक्त को अधिक ताकत देने की मांग खारिज की

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अधिक ताकत देने और सरकारी अधिकारियों को इसके तहत लाने की लोकायुक्त की मांग को खारिज कर दिया है। लोकायुक्त न्यायमूर्ति मनमोहन सरीन ने अधिक शक्तियां दिए जाने और कानूनी प्रक्रिया शुरू किए जाने का अधिकार मांगा था, हालांकि सरकार ने इसे खारिज कर दिया है। सरीन ने कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तर्ज पर मांग की थी कि भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने के साथ ही जब्ती का अधिकार दिया जाए। दिल्ली सरकार को भेजी एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि इस तरह की शक्तियां मिलने से लोकायुक्त और अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा। लोकायुक्त की मांगों को खारिज करते हुए दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त अधिनियम के तहत यह एजेंसी ही अपनी जांच में सरकार के अधिकारियों की सेवाएं लेती है। लोकायुक्त के पास जांच शाखा नहीं होने के कारण वह सरकारी और दूसरी एजेंसियों से जांचकर्ताओं की सेवाएं लेता है। सरीन ने यह कहते हुए सभी सरकारी अधिकारियों को लोकायुक्त के दायरे में लाने की मांग की थी कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार में सामान्य तौर पर नौकरशाहों की भी मिलीभगत होती है। सरकार ने इस मांग को भी खारिज कर दिया। उसने कहा कि सरकारी अधिकारी पहले से ही केद्रीय सतर्कता आयोग और सीबीआई के दायरे में आते हैं तथा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून सहित कई कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। लोकायुक्त की ओर से अपने लिए मांग की थी कि इस पद को उप राज्यपाल के बाद और मुख्यमंत्री से ऊपर का रुतबा दिया जाए , लेकिन सरकार ने गृह मंत्रालय के मानदंडों का हवाला देते हुए इसे भी ठुकरा दिया।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:57 PM
रक्षा मंत्रालय ने एजी शाखा से जनरल सिंह की जन्मतिथि सही करने को कहा

नई दिल्ली। सेनाध्यक्ष वी के सिंह की तिथि के मामले पर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई से पहले रक्षा मंत्रालय ने सेना की संबद्ध शाखा (एड्ज्यूटेंट जनरल्स) से कहा है कि वह सिंह का जन्म वर्ष 1950 दर्शाए। एजी की शाखा को इस आशय का पत्र पिछले हफ्ते भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि जनरल सिंह की जन्मतिथि दस मई 1950 दर्शाई जाए। सेना का रिकार्ड रखने वाली शाखा ने सिंह की जन्मतिथि दस मई 1951 दर्शाई है जबकि सैन्य सचिव की शाखा के रिकार्ड में यह दस मई 1950 दर्ज है। यह कदम दोनों तिथियों को समान दर्शाने तथा सिंह के प्रति सरकार के कड़े रूख को दर्शाता है जो मामले को शीर्ष न्यायालय में ले गए हैं। मामले की सुनवाई तीन फरवरी को होनी है। सेनाध्यक्ष के दावे को ठुकराते हुए रक्षा मंत्रालय ने 21 जुलाई के अपने पहले आदेश में एजी की शाखा से कहा था कि वह जनरल सिंह का जन्मवर्ष 1950 दर्ज करे।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 01:58 PM
गिलानी ने की मनमोहन की प्रशंसा, उन्हें 'सच्चा आदमी' बताया

दावोस। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह को ‘सच्चा आदमी’ बताकर उनकी भूरि-भूरि सराहना की है जो पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय मुद्दे हल करने को इच्छुक हंै। गिलानी ने यहां विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ‘सच्चा आदमी’ हैं जो कश्मीर के मूल मुद्दे समेत पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे हल करने को इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को इस क्षेत्र में शांति, स्थायित्व तथा विकास के कारक के रूप में देखते हैं। भारत के साथ संबंध सुधारने के प्रयास के बारे में गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसियों के साथ दोस्ताना संबंध चाहता है और यदि भारत के पास आतंकवादी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी है तो वह पाकिस्तान के साथ साझा कर सकता है। नवंबर, 2008 के मुम्बई हमले के लिए पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी। इस मामले में पाकिस्तानी प्रशासन ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस बात पर बल देते हुए कि पाकिस्तान ने भारत के साथ वार्ता बहाल की है, उन्होंने पिछले साल सिंह के न्यौते पर क्रिकेट वर्ल्डकप सेमीफाइनल देखने के लिए की गई मोहाली यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार संबंध सामान्य बनाने की प्रक्रिया में जुटा है और इससे दोनों देशों की जनता लाभान्वित होगी।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:07 PM
गांधीजी ने गिनीज बुक में बनाया नया रिकॉर्ड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14884&stc=1&d=1327918005

कोलकाता। अपनी मौत के 64 साल बाद महात्मा गांधी ने रविवार को गिनीज बुक में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जब वंचित तबके से ताल्लुक रखने वाले 485 बच्चों ने ‘बापू’ की वेशभूषा में एक शांति मार्च निकाला। इन बच्चों ने खादी के वस्त्र पहन रखे थे, गांधी टोपी लगा रखी थी और गांधीजी की तरह का चश्मा लगा रखा था । हाथ में लाठी थामे बच्चों ने गांधी जी की ऐतिहासिक डांडी यात्रा की स्मृतियों को जीवंत कर दिया। दस से सोलह साल की उम्र के इन बच्चों ने मध्य कोलकाता के मायो रोड पर शांति मार्च निकाला। राष्ट्रपिता के मूल्यों और सिद्धांतों के साथ इन बच्चों ने सत्य, न्याय और अहिंसा का संदेश दिया। आयोजन का मूल्यांकन और निरीक्षण करने के बाद गिनीज बुक के अधिकारियों ने ब्रिटिश आयोजक ट्रैक्स (ट्रेनिंग रिसोर्स एंड केयर फॉर किड्स) को प्रमाणपत्र दिया।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:08 PM
वैज्ञानिकों की बात सुनने को तैयार है सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि वह इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर सहित चार वैज्ञानिकों की बात सुनने को तैयार है जिनकी एंट्रिक्स देवास करार में कथित भूमिका के लिए भविष्य में किसी भी सरकारी पद पर नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि हम उनकी बात सुनने को तैयार हैं। उन्हें अपनी बात रखने दीजिये। यह पूछे जाने पर कि क्या निर्णय को वापस लिया जा सकता है, उन्होंने कहा कि मैं अभी यह कैसे कह सकता हूं। पहले उन्हें अपनी बात रखने दीजिए। उन्होंने कहा कि सरकार वैज्ञानिकों की बात पर विचार करेगी। इससे पहले सरकार ने डिजिटल मल्डीमीडिया सेवाएं शुरू करने के वास्ते दो उपग्रहों पर दो ट्रांसपांडरों को लीज पर देने के लिए देवास मल्टीमीडिया के साथ एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन के करार में कथित भूमिकाओं के लिए इस महीने के शुरू में नायर और तीन अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों को सरकार पदों पर नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। यह ठेका निजी कंपनी देवास को एस बैंड स्थान आवंटन से संबंधित है। प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के प्रमुख प्रोफेसर सीएनआर राव ने इस कदम पर शनिवार को कहा था कि नायर और तीन अन्य सहयोगी वैज्ञानिकों को ‘कूडेþ की तरह फैंक’ दिया गया। राव ने नारायणसामी को उनके उस कथित बयान के लिए निशाना बनाया था कि सरकार ने यह निर्णय वैज्ञानिक समुदाय को कड़ा संदेश देने के लिए किया है कि कोई भी गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:08 PM
राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की टिप्पणी कर भाजपा ने सच स्वीकारा : कांग्रेस

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को पार्टी महासचिव राहुल गांधी की क्षमता के आकलन के लिए उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर आजमाने के भारतीय जनता पार्टी के उलाहने पर कहा कि भगवा दल की इस टिप्पणी में उसकी पराजय झलक रही है। सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने राहुल की क्षमता को आंकने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की उलाहनापूर्ण सलाह दी है, यह सच्चाई के प्रति उनकी स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद ने सच्चाई को स्वीकार किया है। भाजपा राहुल की नेतृत्व क्षमता को अच्छी तरह जानती है और इस टिप्पणी में उसकी पराजय झलक रही है। गौरतलब है कि प्रसाद ने आज ही लखनऊ में संवाददाताओं से एक सवाल पर कहा था कि राहुल गांधी को अब प्रधानमंत्री बन ही जाना चाहिए ताकि देश भी देख ले कि उनके अंदर मुल्क और जनता की समस्याओं की कितनी समझ है और उनका समाधान करने की कितनी क्षमता है। सिंघवी ने उत्तर प्रदेश समेत निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव से गुजरने जा रहे सभी पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल का नेतृत्व चुनाव मैदान में जीत की आंधी की तरह है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 02:09 PM
शीर्ष शक्तियों के साथ भारतीय सेना करेगी युद्ध अभ्यास

नई दिल्ली। अमेरिका, रूस, फ्रांस के अलावा बांग्लादेश जैसे कुछ पड़ोसी देश भारतीय सेना के साथ पांच दशकों के उसके आतंकवाद निरोधक और शहरी युद्ध संचालन संबंधी अनुभवों का लाभ उठाने के लिए युद्ध अभ्यास करेंगे। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सेना इस वर्ष मित्र देशों के साथ 15 युद्ध अभ्यास करेगी। इनमें वैश्विक स्तर के प्रमुख देशों के अलावा बांग्लादेश और सिंगापुर शामिल हैं। इसे कार्यक्रम के तहत बांग्लादेश और सिंगापुर जैसे पड़ोसी देशों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास भी किया जाएगा। इस वर्ष मार्च माह में झांसी के पास बबीना में सिंगापुर की सेना के साथ ‘बोल्ड कुरूक्षेत्र’ अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के साथ युद्ध अभ्यास के कार्यक्रम और प्रकृति पर अभी निर्णय नहीं किया गया है लेकिन इन युद्ध अभ्यासों में आतंकवाद निरोधक युद्धकला और शहरी युद्ध संचालन अहम हिस्सा होगा। राजस्थान की मरुभूमि में ‘युद्ध अभ्यास’ में भारतीय सेना और अमेरिकी बल शामिल होंगे। इसमें अमेरिकी टैंक भी हिस्सा लेंगे। भारतीय सेना ने अमेरिका के साथ ‘युद्ध अभ्यास 2009’ में हिस्सा लिया था। इसी प्रकार का युद्ध अभ्यास फ्रांस और रूस के साथ करने का निर्णय किया गया है। पिछले वर्ष अक्टूबर में भारतीय सेना और फ्रांस की सेना ने उत्तराखंड के रानीखेत की पहाड़ियों पर ‘शक्ति 2000’ संयुक्त युद्ध अभ्यास किया था। भारत और रूस की सेना के बीच 2010 में उत्तराखंड में ‘इंद्र’ शृंखला का चौथा युद्ध अभ्यास किया था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 04:37 PM
उत्तर प्रदेश में नहीं चलेगा राहुल का करिश्मा : भाकपा

पटना ! भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का करिश्मा नहीं चलेगा और कांग्रेस तथा भाजपा के बीच तीसरे-चौथे स्थान के लिए लड़ाई होगी। उत्तर प्रदेश चुनावों में बसपा और सपा के बीच मुख्य मुकाबले की ओर से संकते करते हुए भाकपा महासचिव एबी बर्धन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लगता नहीं है कि उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी लोगों के मूड में अधिक बदलाव ला पाये हैं। कांग्रेस के आधार में बहुत बढोतरी हुई है ऐसा भी नहीं लगता। कांग्रेस दो चार सीटें भले बढा ले मगर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच तीसरे-चौथे स्थान के लिए मुकाबला होगा।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद एक त्रिशंकु विधानसभा होने के आसार हैं। बर्धन ने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों का देश की राजनीति पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत खराब रहेगा। पंजाब में हो सकता है कि पार्टी को अकाली और भाजपा सरकार के खिलाफ सत्ताविरोधी लहर का कुछ लाभ मिल जाए। भाकपा महासचिव ने कहा, ‘‘पंजाब में मनप्रीत सिंह बादल के नेतृत्व वाली पीपुल्स पार्टी आफ पंजाब (पीपीपी) एक मजबूत विकल्प है। पीपीपी के साथ भाकपा ने गठजोड़ किया है।’’ उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की हिंसा के बावजूद मणिपुर में 82 फीसदी मतदान प्रशंसनीय है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 04:39 PM
केंद्र सरकार की ‘लगातार उदासीनता’ का शिकार है तमिलनाडु : रोसैया

चेन्नई ! तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सरकार ने आज यह स्पष्ट करते हुए कि वह मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेगी आरोप लगाया कि वह केंद्र की ‘उदासीनता’ का काफी समय से शिकार रहा है। तमिलनाडु सरकार ने इसके साथ ही केरल पर इस गतिरोध को लेकर ‘बड़े पैमाने पर भय और असुरक्षा’ की भावना फैलाने का भी आरोप लगाया।

तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने परंपरा के अनुसार राज्य विधानसभा के इस वर्ष के पहले सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘केरल की ओर से झूठे प्रचार के जरिये बड़े पैमाने पर भय और असुरक्षा की भावना फैलाना हाल की इन (हिंसक) घटनाओं के प्राथमिक कारण हैं।’’

उन्होंने राज्यपाल बनने के बाद दिये जाने वाले अपने प्र्रथम संबोधन में सरकार की नीतियों और प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘तमिलनाडु बांध की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है और मैं केरल के लोगों से ईमानदारी से अपील करता हूं कि वे ऐसे दुर्भावनापूर्ण अभियान का शिकार नहीं हों।’’

रोसैया ने कहा कि राज्य सरकार सभी पड़ोसी राज्यों के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाने को प्रतिबद्ध है लेकिन तमिलनाडु ‘अदूरदर्शी राजनीतिक हितों’ के साथ शुरू किये गए ‘झूठे और संकीर्ण’ अभियानों के साथ ही केंद्र सरकार की ‘लगातार उदासीनता’ का शिकार हुआ है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 05:07 PM
बीएमडब्ल्यू 3-सीरिज के नए संस्करण की बिक्री शुरू

तोक्यो ! बीएमडब्ल्यू जापान कार्प ने बीएमडब्ल्यू-3 सेडान का नया संस्करण आज से जापान में बेचना शुरू कर दिया। इस मॉडल को कर छूट और पर्यावरण अनुकूल वाहनों के लिए प्रस्तावित सब्सिडी का फायदा मिल सकेगा। कंपनी के मुताबिक नया 328 आई मॉडल 2,000 सीसी इंजन क्षमता के साथ स्वचालित अवरोध प्रणाली से लैस हैं यह 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कर और सब्सिडी से पूर्व इस सीरीज के वाहनों की न्यूनतम कीमत 74,000 डालर है। कंपनी की योजना 3 सीरीज में एक हाइब्रिड मॉडल भी पेश करने की है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 05:19 PM
उत्तर प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, सपा के बीच : दिग्विजय

भोपाल। उत्तर प्रदेश के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा और भाजपा को दौड़ से बाहर बताते हुए कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच ही है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुराने विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंली अर्पित करने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा और भाजपा कहीं भी परिदृश्य में नहीं हैं और कांग्रेस वहां निश्चित रुप से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बसपा उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के चलते चुनावी परिदृश्य से बाहर हो गयी है, जबकि भाजपा अपने ही अंतर्द्वद्व में उलझी हुई है। इस प्रकार वहां मुकाबला कांग्रेस और सपा के बीच ही है। यह पूछे जाने पर कि सपा ने बलात्कार पीड़ित को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है, सिंह ने सीधे जवाब से बचते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी अपने दिशा-निर्देश में कहा है कि बलात्कार पीड़ित की पहचान उजागर नहीं की जानी चाहिये। सिंह कल रात इंदौर से यहां पहुंचे थे तथा आज वे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से मिलने के बाद लखनउ के लिये रवाना हो गये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की, केन्द्र सरकार के कथित रुप से मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव को लेकर मौन व्रत करने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने इसे मात्र एक नौटंकी करार दिया। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के मौनव्रत के जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेसजन प्रदेश की समस्याओं विशेषकर भ्रष्टाचार को लेकर मौनव्रत आंदोलन करेंगे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि मौनव्रत के माध्यम से प्रदेश के लोकायुक्त की अंतर्आत्मा को भी जगाया जायेगा कि वे केवल छोटे कर्मचारियों के खिलाफ छापे डालने के अलावा मंत्रियों और बड़ी मछलियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्रियों द्वारा वर्ष 2003 में की गयी सम्पत्ति की घोषणा के बाद उनकी आज की सम्पत्ति की जांच की जाये तो उसमें जमीन आसमान का अंतर निकलेगा। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने घोषणा की कि भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिये आगामी दो फरवरी को मौनव्रत किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 05:20 PM
केन्द्र सरकार का मुस्लिम आरक्षण सही नहीं : जफरयाब जिलानी

फर्रुखाबाद। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित मुस्लिम आरक्षण सही नहीं है और कांग्रेस मुसलमानों में आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने की साजिश कर रही है। आईनी हुकूक बचाव तहरीक द्वारा कल यहां आयोजित जलसे के मुख्य अतिथि जिलानी ने केन्द्र के अल्पसंख्यकों के नाम पर मुस्लिम आरक्षण को अनुचित ठहराते हुए कहा कि सरकार आरक्षरण के नाम पर भ्रम फैलाने की चाल चल रही है। उन्होंने कहा कि शरीयत के खिलाफ कोई भी कदम उठाने पर मुसलमान पुरजोर मुखालिफत करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार, वक्फ बिल, जनकल्याणकारी मुस्लिम संस्थाओं को कर के दायरे में लाने के किसी भी सरकारी प्रयास का भी जम कर विरोध किया जायेगा। कमेटी के संयोजक जिलानी ने मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि मुस्लिम किसी का गुलाम नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमान सही वक्त पर सही फैसला करेगा। जलसे में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य यासनी अली उस्मानी ने भी शिरकत करते हुए कहा कि मुसलमानों को सही वक्त पर सही फैसला लेना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने वाली कौम तरक्की नही करती इसलिए अपने फैसले खुद करके लड़ाई लड़ी जायेगी। गौरतलब है कि केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद में ही अल्पसंख्यकों के नाम पर मुस्लिम के आरक्षण को नौ फीसदी तक बढाये जाने की विवादास्पद घोषणा की थी। खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद यहां से चुनाव लड़ रही हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 05:21 PM
ईरान को नहीं बनाने देंगे परमाणु हथियार : पेनेटा

सैंटा क्लारा (अमेरिका)। अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि उनका देश ईरान को परमाणु सक्षम देश बनने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। पेनेटा ने टेलीविजन चैनल सीबीएस पर कल प्रसारित ‘60 मिनट्स’ में एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि वे (ईरान) आगे बढते हैं और हमें यह गुप्त सूचना मिलती है कि वे परमाणु हथियार विकसित करने के लिए आगे बढ रहे हैं तो हम उसे रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होगा, उठाएंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें सैन्य विकल्प भी शामिल हैं, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई विकल्प नहीं है, जिस पर गोपनीय तरीके से विचार किया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि आम राय यह है कि यदि वे ऐसा करने का निर्णय करते हैं तो उन्हें परमाणु बम बनाने में एक वर्ष का समय लगेगा और उसके बाद उस हथियार को ले जाने वाले संवाहक बनाने में भी एक से दो वर्ष का समय लग जाएगा। पेनेटा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘अमेरिका और राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम नहीं चाहते कि ईरान परमाणु हथियार बनाये। यह हमारे लिए सीमा रेखा है। यह निश्चित रूप से इस्राइलियों के लिए भी सीमा रेखा है, इसलिए इस मामले में हम दोनों के साझा लक्ष्य हैं। यदि हमें यह करना है तो हम करेंगे।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 05:22 PM
मैक्सिको में 22 लोगों की हत्या

तिजुआना (मैक्सिको) । मैक्सिको में शनिवार की रात 22 लोगों की हत्या कर दी गई। संदेह जताया जा रहा है कि यह हत्या मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के चलते की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी शहर सैनडियागो के समीप तिजुआना में एक पार्टी में तीन बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। इस बीच, चिहुआहुआ राज्य में एक जेल में चार कैदी मारे गए। एक अन्य स्थान पर आठ लोगों को मार डाला गया। टोरेन शहर में बंदूकधारियों ने पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मीडिया की खबरों के अनुसार, बीते पांच साल में मैक्सिको में मादक द्रव्यों से जुड़ी हिंसा में वृद्धि हुई है और 50,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। सेना ने संगठित अपराध के खिलाफ अभियान भी चलाया है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 05:26 PM
दक्षिण कोरिया में मंत्रालय पर छापा

सोल । दक्षिण कोरिया में सरकारी अभियोजकों ने रत्न घोटाला मामले में आज विदेश मंत्रालय में छापा मारा। यह छापा उन आरोपों की जांच के सिलसिले में मारा गया जिनमें कहा गया था कि हीरे की एक खान के शेयरों में हुई कथित धांधली में एक वरिष्ठ राजनयिक भी शामिल था। अभियोजकों ने उर्जा एवं संसाधन विकास मामलों के प्रभारी पूर्व राजनयिक किम यून सेओक के कार्यालयों पर छापा मारा और कंप्यूटर के हार्ड डिस्क तथा दस्तावेज जब्त किये। जनसंपर्क अधिकारियों के कार्यालयों पर भी छापा मारा गया। लेखा एवं निरीक्षण मंडल (बोर्ड ऑफ़ आडिट एंड इन्स्पेक्शन ‘बीएआई’) ने पिछले सप्ताह मामले की आपराधिक जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद किम को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 05:27 PM
मतदाताओं को लुभाने के लिए सरकोजी आए टीवी पर

पेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे फ्रांस को सुधारों के जरिये उबारने और चुनावों से पहले मतदाताओं के बीच अपनी विश्वसनीयता को बढाने के लिये टीवी का सहारा लिया। उनका एक घंटे तक चला साक्षात्कार कल छह टीवी स्टेशनों पर प्रसारित किया गया। गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले स्टैनडर्ड एंड पूअर्स ने फ्रांस की क्रेडिट रेटिंग कम कर दी। वहां आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है और करीब तीस लाख लोग बेरोजगार हैं। सरकोजी ने कहा कि वह टीवी कार्यक्रम में राष्ट्राध्यक्ष के रूप में सामने आये हैं ताकि वह फ्रांस के लोगों के सामने स्पष्टीकरण दे सकें। एक जनमत सर्वेक्षण में यह बात सामने आई थी कि विपक्षी उम्मीदवार फ्रैंकोइस होलांदे मई में होने वाले चुनाव के दूसरे चरण में 56 प्रतिशत वोट पायेंगे और सरकोजी को 44 फीसदी मत मिलेंगे। कल राष्ट्रपति को उस समय अप्रत्याशित समर्थन मिला, जब जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल की पार्टी की तरफ से बयान आया कि मार्केल सरकोजी के लिए प्रचार करेंगी, ताकि वह दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने जा सकें। सरकोजी ने टीवी पर दावा किया कि वह ही एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं जो अपने अनुभव से फ्रांस को आर्थिक संकट से बचा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 05:28 PM
ईरानी वेब डेवल्पर की मौत की सजा बरकरार

तेहरान । ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार फैलाने के दोषी ठहराए गए एक वेब डवलपर को पहले सुनायी गई मौत की सजा बरकरार रखी है। अर्द्धसरकारी समाचार एजेंसी फार्स न्यूज के मुताबिक, ब्लॉगर सईद मलेकपौर को अश्लील साइटों को बढावा देने का दोषी पाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उसे, सुरक्षा संबंधी अपराध से जुड़े मुद्दों को देखने वाली रिवोल्यूशनरी कोर्ट द्वारा सुनायी गई मौत की सजा को बरकरार रखा है। मलेकपौर को अक्तूबर 2008 में जेल में बंद किए जाने की खबर आयी थी। उसने ईरानी टीवी पर स्वीकार किया था कि उसने अश्लील वेबसाइट्स विकसित कीं और उन्हें बढावा दिया है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:00 PM
सम्मान के लिए हत्या के मामले में अफगान परिवार दोषी

किंगस्टन (कनाडा) ! कनाडा में एक ज्यूरी ने तीन किशोरवय बहनों तथा एक अन्य महिला की हत्या के मामले में एक अफगान परिवार के तीन सदस्यों को ‘गैरत के लिए हत्या’ करने का दोषी पाया है । ज्यूरी ने इसे ‘जघन्य और शर्मनाक हत्याकांड’ बताया है जिसे ‘सम्मान के लिए हत्या का रूप’ दिया गया। इस मामले को लेकर पूरे कनाडा में सनसनी फैल गयी थी। अभियोजकों ने कहा कि प्रतिवादियों ने कथित रूप से तीन किशोरवय बहनों की हत्या कर दी थी, क्योंकि उन्होंने अपनी पोशाकों से, डेटिंग कर, लोगों से मिलने-जुलने तथा इंटरनेट का इस्तेमाल कर अनुशासन के नियमों को तोड़कर परिवार को बदनाम किया था। ज्यूरी ने मामले की 15 घंटे की बहस के बाद इस मामले में 58 वर्षीय मोहम्मद शाफिया, उसकी पत्नी 42 वर्षीय तौबा याहया तथा उनका बेटा हामिद (21) को प्रथम श्रेणी हत्या का दोषी पाया, जिसमें स्वत: ही आजीवन कारावास और 25 साल तक किसी भी प्रकार का पैरोल नहीं मिलने का प्रावधान है। कल फैसला सुनाए जाने के बाद तीनों ने खुद को जैनब (19), सहर (17) और गीती (13) तथा 52 वर्षीय रूना आमीर मोहम्मद की हत्या के मामले में खुद को निर्दोष बताया। रूना शाफिया की पहली निसंतान पत्नी थी।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:00 PM
रोमनी जनमत सर्वेक्षण में गिंगरिच से निकले आगे

वाशिंगटन ! फ्लोरिडा रिपब्लिकन प्राइमरी में कल हार जीत का फैसला होने से पूर्व मिट रोमनी जनमत सर्वेक्षण में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी न्यूट गिंगरिच से आगे निकल गए हैं । राष्ट्रपति पद के दोनों प्रमुख दावेदारों के बीच वाकयुद्ध भी तेज हो गया है। कल फ्लोरिडा में जीत हासिल होने से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी रोमनी के पक्ष में होगी। हालांकि प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर गिंगरिच ने अगस्त में होने वाले अंतिम फैसले तक लड़ाई लड़ने की धमकी दी है । ऐसा समझा जाता है कि रोमनी को अंतत: रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल हो जाएगी और वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देंगे। एनबीसी : मार्कसिस्ट सर्वेक्षण के अनुसार गिंगरिच के मुकाबले रोमनी 15 अंकों की बढत लिए हैं। एक अन्य सर्वेक्षण में भी मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी दोहरे अंकों की बढत के साथ आगे हैं। चुनाव प्रचार के लिए रोमनी के पास धन की कोई कमी नहीं है और उन्होंने फ्लोरिडा में गिंगरिच के खिलाफ नकारात्मक विज्ञापन प्रचार अभियान छेड़ रखा है। वह खुद भी गिंगरिच के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कल फ्लोरिडा में कहा, फ्लोरिडा में आपकी (गिंगरिच) समस्या यही है कि आपने उस समय फे्रेडी मैक के लिए काम किया जब फ्रेडी मैक अमेरिकी लोगों के लिए सही काम नहीं कर रहा था।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:09 PM
भारतीय सिनेमा के दिग्गज निरंजन पाल पर नयी पुस्तक का विमोचन

लंदन। लंदन के साउथ एशियन सिनेमा फाउंडेशन ने यहां पर भारतीय सिनेमा के दिग्गज व्यक्तित्व निरंजन पाल पर एक अनूठी पुस्तक का विमोचन किया है जिसमें उनके लेखों के साथ ही जीवनी भी है। ‘निरंजन पाल: अ फॉरगॉटन लीजेंड एंड सच इज लाइफ, आटोबायोग्राफी बाई निरंजन पाल’ शीर्षक वाली पुस्तक का संपादन सामाजिक इतिहासकार डा. कुसुम पंत जोशी और फिल्म इतिहासकार ललित मोहन जोशी ने किया है। दो हिस्सों वाली इस पुस्तक के पहले हिस्से में निरंजन पर लेख हैं जबकि दूसरे हिस्से में उनकी जीवनी है। इस पुस्तक का प्रकाशन निरंजन पर यूकेज हेरीटेज लॉट्री फंड के एक वर्ष की परियोजना के तहत किया गया है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:10 PM
रूसी वैज्ञानिकों ने आईएसएस की कक्षा में किया विशेष समायोजन

मास्को। रूसी मिशन नियंत्रण केंद्र ने अंतरिक्ष कचरे से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) की टक्कर को बचाने के लिए उसकी कक्षा में विशेष समायोजन किया है। केंद्र ने बताया कि अंतरिक्ष केंद्र के ज्वेज्दा सर्विस माड्यूल के जेटों को नियंत्रित करने के लिए कल उन्हें 64 सेकंड के लिए बंद कर दिया गया। इसके परिणामस्वरूप केंद्र को एक मीटर प्रति सेकंड की दर से अतिरिक्त गति मिली। इससे उसकी कक्षा की औसत उंचाई में 1.7 किलोमीटर की बढोतरी हो गई। इसके साथ ही केंद्र की कक्षा 396.6 किलोमीटर की हो गई। आईएसएस की कक्षा में समायोजन का काम एक कार्यक्रम के अनुपालन के तहत स्वत: ही होता है। इस कार्यक्रम को मास्को क्षेत्र के कोरोलयोव शहर में स्थित मिशन नियंत्रण केंद्र द्वारा आईएसएस में दर्ज कराया जाता है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:10 PM
बॉलीवुड में शुरू हुआ जीवनी पर आधारित फिल्मों का दौर

नयी दिल्ली। बॉलीवुड ने हालांकि अभी तक जीवनी के क्षेत्र में अधिक काम नहीं किया लेकिन ‘चक दे इंडिया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों की सफलताओं ने फिल्मकारों को दिलचस्प जीवनियों को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए प्रेरित किया है। मिलन लूथरिया की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में अभिनेत्री विद्या बालन को 70 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्मों की ‘सेक्स सिंबल’ सिल्क स्मिता की भूमिका ने न केवल आलोचकों की प्रशंसा दिलायी बल्कि फिल्म को बाक्स आफिस पर सफल भी बनाया। विद्या ने सिल्क स्मिता की भूमिका में फिट बैठने के लिए अपना वजन बढाया। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। फिल्मकार सत्यता, परिवार की आपत्ति आदि को लेकर संभावित विवादों से बचने के लिए जीवनी पर आधारित फिल्में बनाने के प्रति रुचि नहीं दिखाते। फिल्म निर्देशक अनुराग बसु किशोर कुमार की जीवनी पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में बीते जमाने के गायक और अभिनेता के अभिनय के लिए अनुराग बसु ने रणबीर कपूर से सम्पर्क किया है। उन्होंने कहा है कि वह किशोर कुमार के जीवन के हर पहलू को पर्दे पर पेश करना चाहते हैं। इसमें उनके चार विवाहों को भी शामिल किया जाएगा। किशोर कुमार ने एक विवाह मधुबाला से भी किया था। फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ का निर्माण और निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं। यह फिल्म ‘उड़न सिख’ के नाम से मशहूर भारतीय धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित होगी।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:12 PM
कार पार्किंग के मामले में पुरूषों से बेहतर होती हैं महिलाएं

लंदन। महिलाओं को पुरूषों से बेहतर ड्राइवर तो पहले ही कहा जाता था अब एक नए अध्ययन में यह बात भी साबित हुई है कि गाड़ी को पार्किंग में लगाने के मामले में भी महिलाएं पुरूषों से कहीं बेहतर होती हैं। शोध में पाया गया है कि महिला ड्राइवर पारंपरिक अवधारणा के विपरीत पार्किंग के मामले में जगह तलाशने और कम जगह में भी अच्छे से गाड़ी पार्क करने में पुरूषों के मुकाबले अधिक समझदारी से काम लेती हैं। यह अलग बात है कि वे गाड़ी पार्क करने में अधिक समय लेती हैं। पार्किंग के मामले में महिलाओं को 20 अंकों में से 13.4 अंक दिए गए हैं जबकि इसी शोध में इस श्रेणी के लिए पुरूषों को 12.3 अंक दिए गए। डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि शोध के लिए पार्किंग शैली के सात महत्वपूर्ण कारकों को ध्यान में रखा गया था। पेशेवर ड्राइविंग विशेषज्ञ तथा इस शोध की परिकल्पना करने वाले नील बीसोन ने बताया कि इस शोध के नतीजे काफी चौकाने वाले थे। शोध रिपोर्ट कहती है, मेरे अनुभव में पुरूषों की सीखने की क्षमता हमेशा अच्छी रही है और उन्होंने ड्राइविंग संबंधी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन यह बहुत संभव है कि महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान दी गयी सूचनाओं को गहराई से ग्रहण किया हो।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:12 PM
लड़कों का देर से बोलना सीखने का संबंध टेस्टोस्टीरॉन हार्मोन से

वॉशिंगटन। अनुसंधानकर्ता इस बात पर तो लंबे समय से सहमत हैं कि लड़कों की तुलना में लड़कियां जल्दी बोलना सीखती हैं। अब एक नए अध्ययन में बताया गया है कि लड़कों का देर से बोलना सीखने का संबंध टेस्टोस्टीरॉन हार्मोन से होता है। टेल्थॉन इन्स्टीट्यूट फॉर चाइल्ड हेल्थ रिसर्च की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने दावा किया है कि लड़के जन्म से पहले, टेस्टोस्टीरॉन हार्मोन की अधिक मात्रा के संपर्क में आते हैं और उनके देर से बोलना शुरू करने का कारण भी यही होता है। अध्ययन में वैज्ञानिकों ने गर्भनाल के रक्त की जांच कर उसमें उस अवधि में टेस्टोस्टीरॉन हार्मोन की अधिक मात्रा पाई जब भ्रूण के मस्तिष्क के भाषा संबंधी भागों का विकास होता है। अध्ययन के नतीजे ‘जर्नल आफ चाइल्ड साइकोलॉजी एंड साइकाइट्री’ में प्रकाशित हुए हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:31 PM
शादी के बाद भी अभिनय करेगी जेनिलिया : रितेश

नई दिल्ली। अभिनेत्री जेनिलिया डिसूजा से विवाह रचाने को तैयार रितेश देशमुख का कहना है कि शादी के बाद भी जेनिलिया अभिनय करती रहेंगीं। करीब नौ साल पहले फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर दोनों की हुई मुलाकात प्यार में बदल गई और अब यह जोड़ी बॉलीवुड हस्तियों के सामने एक अवार्ड समरोह में मंच पर ब्याह रचाने वाली है। रितेश ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि जेनिलिया को किसी वजह से अपने काम को रोकना होगा। वह खुद ही अनुभवी और समझदार हैं। मुझे लगता है कि वह अपना फैसला खुद ले सकती हैं।’ रितेश ने कहा कि आमतौर पर वह अपने निजी रिश्तों को बारे में बात नहीं करते। अब शादी को सिर्फ एक ही हफ्ता रह गया है, इसलिये वह इस बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि रितेश ने शादी के बारे में अधिक जानकारी नहीं साझा की। रितेश इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ के प्रचार मे व्यस्त हैं। उनका कहना है कि उनकी फिल्म की रिलीज और शादी का एक ही महीने में होना महज एक इत्तेफाक है। एक रोमांटिक फिल्म से अपना करियर शुरु करने वाले रितेश ने बाद में हास्य फिल्मों की ओर रुख कर लिया। अब नौ साल बाद जेनिलिया के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी।‘तेरे नाल लव हो गया’ के प्रचार के अलावा इन दिनों रितेश ‘हाउसफुल’ और ‘क्या कूल हैं हम’ के सीक्वल की भी शूटिंग कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:36 PM
अश्लील सामग्री तक बच्चों की पहुंच बना रहे हैं मोबाइल

लंदन। वर्तमान समय में मोबाइल फोन भले ही आवश्यकता बन गये हों लेकिन एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि मोबाइल फोन से आठ वर्ष के बच्चों की पहुंच अश्लील सामग्री तक हो रही है। समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार यूगोव की ओर से कराये गए इस अध्ययन में यह बात भी सामने आयी कि ब्रिटेन में 12 लाख बच्चों ने अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर हिंसक या अश्लील वेबसाइटें देखीं। यह अध्ययन आठ से 15 वर्ष के एक हजार बच्चों पर आधारित है। इसमें यह पाया गया कि इनमें से आधे बच्चों के पास आईफोन जैसे स्मार्टफोन थे। अधिकतर बच्चों ने कहा कि ये फोन उन्हें उनके माता पिता ने दिए।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:41 PM
पुरुषों के लिए जल्द आ सकता है नये तरह का गर्भनिरोधक

लंदन। वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए बिल्कुल नये तरह का गर्भनिरोधक विकसित करने की ओर एक और कदम बढाने का दावा किया है। वैज्ञानिकों ने यह दावा यह पता चलने के बाद किया है कि अल्ट्रासाउंड का एक अंश चूहों के अंडकोष में शुक्राणुओं के उत्पादन को बंद करने में मदद करता है। पत्रिका ‘रिप्रोडक्शन बायोलॉजी एंड इंडोक्रानोलॉजी’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यूनीवर्सिटी आफ कैरोलिना के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करके शुक्राणुओं की संख्या को इस स्तर तक कम किया जा सकता है जिससे मनुष्यों में बंध्यता हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह खोज ‘आशाजनक’ है, लेकिन इसे मनुष्यों पर इस्तेमाल करने से पहले और परीक्षणों की आवश्यकता होगी। अध्ययन का नेतृत्व करने वाले डा. जेम्स सुरुता ने कहा, ‘‘यह पता लगाने के लिए अभी और अध्ययन की आवश्यकता है क्योंकि यह देखना होगा कि इस गर्भनिरोधक का प्रभाव कितने समय तक रहेगा और क्या इसे कई बार प्रयोग करना सुरक्षित होगा।’’

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 06:57 PM
2012 यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप ट्राफी भारत आयेगी

नई दिल्ली। भारत के फुटबाल प्रेमियों को पहली बार 2012 यूरोपीय फुटबाल चैम्पियनशिप ट्राफी देखने का मौका मिलेगा, क्योंकि इसे देश के तीन शहरों में लाया जायेगा जो आनलाइन पोल में चुने जायेंगे । दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूर, गोवा, कोच्चि और पुणे में से तीन शहरों को इस ट्राफी की मेजबानी का मौका मिलेगा। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फुटबाल प्रतियोगिता यूईएफए यूरोपीय चैम्पियनशिप का आधिकारिक प्रायोजक कार्ल्सबर्ग यह ट्राफी भारत लायेगा।

टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार पूर्वी यूरोप पोलैंड और यूक्रेन में किया जायेगा जो आठ जून से एक जुलाई तक चलेगा। कार्ल्सबर्ग ने प्रशंसकों को प्रेरित करने के लिये ‘वोट टू गेट द ट्राफी टू योर सिटी (अपने शहर में ट्राफी लाने के लिये वोट करो)’ अभियान चलाया है जिससे ट्राफी की मेजबानी करने वाले शहर चुने जायेंगे। फुटबाल प्रशंसक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट फेसबुक डाट काम-कार्ल्सबर्ग पर लाग इन कर वोट दे सकते हैं और सबसे ज्यादा वोट पाने वाले शहर को ट्राफी की मेजबानी का मौका मिलेगा।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 08:14 PM
शिरीष कुंदर से भिड़ गये शाहरुख

मुंबई। खबरों के मुताबिक कल संजय दत्त द्वारा ‘अग्निपथ’ की सफलता पर आयोजित पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान अपनी पूर्व दोस्त निर्देशक फराह खान के पति शिरीष कुंदर से भिड़ गये। घटना कल देर रात की है जब शाहरुख ने फराह के पति और फिल्म निर्देशक शिरीष के साथ कथित रूप से झगड़ा मोल ले लिया। शिरीष कुंदर भी शाहरुख के खिलाफ बयान देते रहे हैं। कई बार कोशिश के बावजूद पूरे घटनाक्रम पर शाहरुख खान की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। हालांकि फराह और शिरीष ने एक बयान के जरिये घटना के बारे में बताया है लेकिन मामला पुलिस में दर्ज करवाये जाने की अटकलों को खारिज किया है। फराह ने कहा, ‘‘शाहरुख हमेशा मुझसे कहता था कि हाथापाई किसी समस्या को सुलझाने का बदतर तरीका है। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा कर रहा है तो वह व्यक्तिगत या पेशेवर संकट से जूझ रहा है। इस कारण से मैं शाहरुख को ऐसा करते हुए देखकर दुखी हूं।’’ शिरीष ने अपने ट्विटर संदेश के जरिये कहा, ‘‘आप सभी की चिंताओं और संवेदनाओं के लिए धन्यवाद। हम बहुत आभारी हैं। हमारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का कोई इरादा नहीं है जैसी कि अटकलें हैं।’’
शाहरुख और फराह एक समय बहुत अच्छे दोस्त थे और उनके बीच रिश्ता भाई..बहन के तौर पर मशहूर था। शाहरुख ने फराह निर्देशित कुछ फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘मैं हूं न’ और ‘ओम शांति ओम’ हैं। लेकिन 2010 में ‘तीस मार खां’ में अक्षय कुमार को लेने के बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी। शिरीष कुंदर की फिल्म ‘जोकर’ में शाहरुख द्वारा काम करने से इनकार करने के बाद से दोनों की अनबन की खबरें आईं। एक समय शिरीष भी शाहरुख के करीबी रहे थे लेकिन अब वह अकसर अपने ट्वीट में बॉलीवुड के इस दिग्गज पर निशाना साधते हैं। हाल ही में उन्होंने ‘रा.वन’ पर तीखा व्यंग्य कसा था। हालांकि पार्टी में मौजूद कुछ अन्य शख्सियतों ने शाहरुख खान के प्रति समर्थन जताया है। अमीशा पटेल ने ट्विटर पर लिखा कि लोगों को शाहरुख के प्रति आभार मानना चाहिए। आखिरकार उन्होंने फराह की काफी मदद की है। उन्हें आभार मानना चाहिए नाकि गाली देनी चाहिए। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं संजू की पार्टी में मौजूद था और बिना किसी पक्षपात के मैं पूरी तरह शाहरुख का समर्थन करता हूं।’’

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 09:02 PM
प्रख्यात कन्नड़ लेखक बसवराजू का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14891&stc=1&d=1327942905

मैसूर। प्रख्यात कन्नड़ लेखक और शोधकर्ता डॉ. एल बसवराजू का रविवार रात यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। बसवराजू ने मैसूर विश्वविद्यालय के कन्नड़ विभाग में तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक बतौर प्रोफेसर काम किया। वह कन्नड़ साहित्य सम्मेलन के भी अध्यक्ष रह चुके थे बसवराजू को कन्नड़ साहित्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

Dark Saint Alaick
30-01-2012, 09:03 PM
गांव-गांव में सेहत का ख्याल रखेगा ‘हेल्थफोन’

गुड़गांव। मोबाइल फोन और इंटरनेट की घर-घर तक पहुंच को देखते हुए कई कंपनियां और संगठन गांव-गांव में लोगों को सेहत के बारे में जागरुक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हेल्थफोन, ग्लूकोफोन जैसे उपकरण इस दिशा में उपयोगी माने जा सकते हैं। सोमवार को यहां आयोजित ‘हेल्थ 2.0 इंडिया’ कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने सेहत और प्रौद्योगिकी के तालमेल पर चर्चा की और कई कंपनियों व संस्थानों के प्रमुखों ने मोबाइल फोन आदि के माध्यम से विकसित अपने उपकरणों के बारे में जानकारी दी। ‘मदर एंड चाइल्ड हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट’ से जुड़े नंद वाधवानी ‘हेल्थफोन’ उपकरण पर काम कर रहे हैं जो खासतौर पर कम पढ़े लिखे ग्रामीण लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें स्वास्थ्य व पोषण से जुड़ी जानकारी अंगे्रजी के अलावा हिंदी समेत भारतीय 15 भाषाओं में तथा कई फॉरमट में पहले से लोड होगी। वाधवानी ने बताया कि हेल्थफोन में यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, यूनेस्को, यूएनडीपी, यूएनएड्स और विश्व बैंक जैसे संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि उपकरण के तैयार होने के बाद इसे सरकार और यूनिसेफ के सहयोग से गांव-गांव में पहुंचाने की योजना है। हेल्थफोन में 2 जीबी की मेमोरी चिप के जरिए सारा डाटा रखा जा सकता है। इसमें सुरक्षित मातृत्व, नवजात बच्चों की देखभाल, स्तनपान, टीकाकरण के साथ डायरिया, सर्दी खांसी, मलेरिया, एचआईवी आदि के बारे में लोगों को उनकी भाषाओं में जानकारी मिल सकेगी।
टूñवर्थ कंपनी के सीओओ गौरव मूंदड़ा ने कांफ्रेंस में ग्लूकोफोन जैसे उपकरण के बारे में जानकारी दी जो फोन के ब्लूटूथ एप्लीकेशन की मदद से रक्तचाप और शुगर मापेगा। मैक्केन हेल्थकेयर वर्ल्डवाइड के जापान के अध्यक्ष और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कार्यकारी उपाध्यक्ष अमर उरहेकर ने अपनी कंपनी के कुछ अभिनव विचारों के बारे में बताया। इनमें जापान में प्रभावी ‘काजेमिल’ तकनीक में ट्विटर पर लोगों द्वारा किसी रोग के बारे में प्रवृत्तियों और जानकारियों के संदेशों को एकत्रित कर उस बीमारी पर पहले से नजर रखी जाती है। इसके अलावा उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मौजूद सीरम गेम की जानकारी दी, जिसमें लोग एक रोगी की तरह गेम खेल सकते हैं और खुद अनुसंधान और विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य सम्बंधी शिक्षा का प्रसार कर सकते हैं। आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर अनिरुद्ध मालपानी अपने क्लीनिक में रोगियों के लिए निशुल्क लाइब्रेरी संचालित करते हैं। उनका कहना है कि रोगियों का खुद भी अपनी सेहत को लेकर जागरुक रहना और विश्वसनीय जानकारी रखना जरूरी है। मालपानी ने बताया कि उनकी लाइब्रेरी में रोगियों के लिहाज से बहुत सामान्य भाषा में किताबें, डीवीडी आदि सामग्री मौजूद है। कांफे्रंस में विशेषज्ञों ने कुछ वेबसाइटों के बारे में भी जानकारी दी, जिनसे रोगी अपने डॉक्टरों से सीधे संपर्क में रह सकते हैं और डॉक्टर अपने मरीज के रिकार्ड को आॅनलाइन कहीं भी देख सकते हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 01:17 PM
पतंग उड़ाकर स्कूली दिनों की याद आई : बिग बी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14892&stc=1&d=1328001432

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों गुजरात में पर्यटन के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं। वहां शूटिंग के वक्त पतंग उड़ाने में उन्हें मजा आया और उन्हें बचपन याद आ गया। अमिताभ गुजरात पर्यटन के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इन दिनों ‘खुशबू गुजरात की’ टीवी विज्ञापन के दूसरे चरण की शूटिंग कर रहे हैं। इस ही विज्ञापन में गुजरात का प्रसिद्ध पतंग महोत्सव भी शामिल किया गया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर बच्चन ने लिखा कि उन्होंने 60 साल बाद पतंग उड़ाने का लुत्फ लिया है, जिससे उन्हें अपने स्कूली दिनों की याद आ गई है। उन्होंने अपने अकाउंट पर शाटिंग की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:11 PM
इंटरनेट पर अश्लील सामग्री से बचाव के लिए नया साफ्टवेयर

कोझिकोड ! निजी क्षेत्र की कंपनी के एंड के इन्फोटेक ने एक ऐसा साफ्टवेयर बनाने का दावा किया है, जिसके जरिए किशारों और बच्चों को इंटरनेट पर अश्लील सामग्री देखनें से रोका जा सकता है ! कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वासुदेव ने यहां पत्रकारों को बताया कि यह साफ्टवेयर इंटरनेट पर दिखाई जाने वाली पोर्न साइटों के साथ ही अनावश्यक पॉपअप होने वाली सामग्रियों तथा कई सारी सोशल नेटवर्क साइटों को भी स्वत रोकने की क्षमता वाला है ! इस मामले में यह सौ फीसदी प्रभावी है ! वासुदेव ने कहा कि यह साफ्टवेयर एक सर्च इंजन है, जिसे 'डब्ल्यडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ईवलइ डाट काम' का नाम दिया गया है ! इसके जरिए बच्चे और किशोर पूरी सुरक्षा अ*ैर इत्मिनान के साथ इंटरनेट पर अपनी पसंद की सामग्री ढूंढ सकते हैं ! उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने ऐसा वेबसाइट बनाने का फैसला बडे शहरों में उस सर्वेक्षण के बाद किया, जिसमें यह पाया गया कि ज्यादातर किशोर और बच्चे चाहे अनचाहे इंटरनेट पर अश्लील और हिंसा तथा खून खराबे वाली सामग्री देखते पाए गए !

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:14 PM
‘सैटेनिक वर्सेज’ में सनसनी से मुसलमान हुए आहत : काटजू

नयी दिल्ली ! भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने सलमान रूश्दी की आलोचना करते हुए आज कहा कि उनकी पुस्तक ‘सैटेनिक वर्सेज’ में मौजूद ‘सनसनी’ ने मुसलमानों की भावनाओं को गंभीर रूप से आहत किया है और किसी व्यक्ति की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जनहित के अनुरूप होनी चाहिए। पिछले हफ्ते रूश्दी को ‘निम्नस्तरीय लेखक’ बताने वाले न्यायमूर्ति काटजू ने इस लेखक को ‘बुकर पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें यह पुरस्कार क्यों मिला...यह ‘रहस्य’ है। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘कुछ लोग रूश्दी को महान लेखक बताते हैं, क्योंकि उन्हें बुकर पुरस्कार मिला है। इस सिलसिले में, मैं यह कहना चाहता हूं कि साहित्य पुरस्कार अक्सर रहस्य होते हैं। अब तक साहित्य के लिए लगभग 100 नोबेल पुरस्कार दिए जा चुके हैं, लेकिन किसी को भी 80 या इससे अधिक विजेताओं के नाम याद नहीं हैं।’’ काटजू ने सैटेनिक वर्सेज का जिक्र करते हुए कहा कि रूश्दी ने निश्चित तौर पर अप्रत्यक्ष रूप से इस्लाम और पैगंबर पर हमला किया है। इस तरह की सनसनी से भले ही रूश्दी ने लाखों डॉलर हासिल किए हों, लेकिन इसने मुसलमानों की भावनाओं को गंभीर रूप से आहत किया है।
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति काटजू ने कहा कि किसी व्यक्ति की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जनहित के अनुरूप हो। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे शब्दों में दोनों के बीच एक संतुलन कायम करना होगा।’’ काटजू ने इस बात का जिक्र किया कि संविधान का अनुच्छेद 19 :2: देश की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और नैतिकता के हित में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर तार्किक प्रतिबंध लगाता है। इस साल जयपुर साहित्य समारोह में रूश्दी विवाद छाया रहा। पीसीआई अध्यक्ष ने इसमें कहा था, ‘‘रूश्दी ने ‘सैटेनिक वर्सेज’ के जरिए मुसलमानों की भावनाओं को गंभीर रूप से आहत किया है। फिर जयपुर में उन पर इतना ध्यान केंद्रित क्यों किया गया? क्या हिंदू और मुसलमानों को बांटने की यह कोई चाल थी? ’’ उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि किसी भारतीय या विदेशी लेखक पर मुश्किल से कोई चर्चा हुई। ‘रूश्दी को नायक बना दिया गया।’ न्यायमूर्ति काटजू ने रूश्दी की रचनाओं की सामाजिक प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘क्या रूश्दी के लेखन कार्यों से भारतीयों को फायदा हुआ है।’’ साहित्य को बेरोजगारी, कुपोषण और किसानों की आत्महत्या की समस्याओं का समाधान करना चाहिए या नहीं...इस बारे में काटजू ने कहा, ‘‘मेरे मुताबिक भारतीयों के लिए आजादी का मतलब भूख, अज्ञानता, बेरोजगारी, रोग और सभी तरह के अभावों से मुक्ति है, न कि मि. रूश्दी की दोयम दर्जे की किताबों को पढने की स्वतंत्रता।’’

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:18 PM
शराब के नशे में धुत शिक्षक ने बंद कमरे में नचाया छात्राओं को

बैतूल (मप्र) ! बैतूल जिले के देवचौकी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में शराब के नशे में धुत एक शिक्षक द्वारा छोटी बालिकाओं को कमरा बंद कर नाचने के लिये मजबूर करने और एक छोटे बालक से शराब मंगवाने के गंभीर मामले में उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यह मामला 23 जनवरी को उस समय सामने आया, जब पीड़ित छात्राओं ने बैतूल के कलेक्टर चन्द्रशेखर बोरकर के सामने शिकायत की कि शासकीय प्राथमिक स्कूल देव चौकी का शिक्षक महेश मालवीय उन्हें बंद कमरे में नाचने के लिये मजबूर करता है और ऐसा नहीं किये जाने पर वह उन्हें प्रताड़ित करता है। आधिकरिक सूत्रों ने आज बताया कि जिला कलेक्टर ने उक्त शिकायत सामने आने के बाद मामले की जांच के उपरांत उक्त शिक्षक को घटना के प्रकाश में आने के दूसरे ही दिन निलंबित करने के आदेश दे दिये। उक्त स्कूल के एक दस वर्षीय बालक के अभिभावक ने आरोप लगाया कि उक्त शिक्षक ने उनके बेटे को 30 रुपये देकर शराब की बोतल लाने को कहा।
मालवीय के खिलाफ इससे पहले भी छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियों की शिकायत हो चुकी है तथा कुछ दिन पहले उसे इन शिकायतों के आधार पर निलंबित कर वहां से हटा भी दिया गया था, लेकिन एक पखवाडे पहले जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उसे बहाल कर फिर उसी स्थान पर तैनात कर दिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डा. शशि राजपूत की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की थी। डा. शशि राजपूत ने स्कूल का दौरा कर छात्र-छात्राओं से बातचीत करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले में शिक्षक के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण कायम किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि महेश मालवीय के खिलाफ पहले भी धारा 376 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे निलंबित किया गया था, लेकिन इन बातों की जानकारी के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उसे बहाल कर वहीं पुन: पदस्थ कर दिया गया। उधर महेश मालवीय का कहना है कि उक्त स्कूल की एक शिक्षिका तथा गांव के कुछ लोग उसे उक्त स्कूल में नहीं देखना चाहते हैं, इसीलिये उसको बदनाम करने के लिये इस प्रकार के आरोप लगाये जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:19 PM
‘दोनों बाजुओं से मापा जाना चाहिए रक्तचाप’

लंदन ! एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि डाक्टरों को नियमित रूप से दोनों बाजुओं से रक्तचाप मापना चाहिए, क्योंकि बायीं और दायीं बाजू के बीच का अंतर नाड़ी संबंधी बीमारी और मौत के बढते खतरे के बारे में संकेत दे सकता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान दिशा-निर्देशों में कहा जाता है कि रक्तचाप दोनों बाजुओं से मापा जाना चाहिए लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता है। शोध में पाया गया कि दोनों बाजुओं से रक्तचाप मापना नियमित इलाज का हिस्सा होना चाहिए। ‘द लैंसेट’ में छपे अध्ययन के लिए ब्रिटेन के एक्सेटर विश्वविद्यालय के पेनिनसुला कालेज आफ मेडिकल एंड डेंटिस्ट्री के डाक्टर क्रिस्टोफर क्लार्क की अध्यक्षता में एक दल ने 28 अध्ययन दस्तावेजों की समीक्षा की। इस दल ने पाया कि दोनों बाजुओं के बीच सिस्टोलिक रक्तचाप में पारे में 15 मिमी या इससे अधिक का अंतर आने का संबंध पैरों तक खून की आपूर्ति करने वाली धमनियों के कठोर होने से होता है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:20 PM
धूप सेकने से बढ सकती है पुरुषों और महिलाओं की प्रजनन क्षमता

लंदन ! संतानहीन दम्पतियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है क्योंकि एक नये अध्ययन में कहा गया है कि धूप सेंकने से पुरुषों और महिलाओं दोनों की प्रजनन क्षमता को बढाने में मदद मिल सकती है। आस्ट्रिया स्थित मेडिकल यूनीवर्सिटी आफ ग्राज के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि धूप विटामिन डी स्तर को बढाकर पुरुषों और महिलाओं दोनों की प्रजनन क्षमता को बढाने में मदद करती है। विटामिन डी महिलाओं में सेक्स हारमोन का संतुलन बनाये रखने और पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या बढाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अनुसंधानकर्ताओं का कहा है कि विटामिन डी महिलाओं में महिला सेक्स हारमोन प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन स्तरों को क्रमश: 13 और 21 प्रतिशत बढाने के साथ ही मासिक चक्र को नियमित करने और गर्भधारण की संभावना को और अधिक बढाता है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:24 PM
फेसबुक के जरिए पीड़ितों को धमकी दे रहे हैं अपराधी

लंदन ! ब्रिटेन में जेलों में बंद करीब 350 अपराधियों को फेसबुक के जरिए अपने पीड़ितों को बदला लेने की धमकी देते पाया गया है। जेल अधिकारियों द्वारा जांच के बाद फेसबुक ने इन सभी अपराधियों के प्रोफाइल को बंद कर दिया है। ब्रिटिश विधि मंत्रालय के आंकड़ें दर्शाते हैं कि पिछले दो साल में करीब 350 अपराधियों को जेल में रहने के दौरान फेसबुक पर पीड़ितों को धमकी भरे संदेश लिखते पाया गया। डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के अनुसार, हिंसक अपराधी पीड़ितों और उनके परिजनों पर फब्तियां कसने और उन्हें बदला लेने की धमकी देने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसी संभावना है कि सैंकड़ों और अपराधियों ने प्रशासन की जानकारी के बिना फेसबुक का इस्तेमाल किया। कैदियों के जेल में इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है लेकिन उन्होंने तस्करी के जरिए हासिल किए गए मोबाइल फोन से इंटरनेट तक पहुंच बनायी।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:27 PM
चुनाव आयोग की गाज लालू की बेटी के प्रीतिभोज पर गिरी

नोएडा ! चुनाव आयोग के सख्त रवैये के कारण राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री रागिनी की शादी के बाद 31 जनवरी को आयोजित होने वाला प्रीतिभोज स्थगित कर दिया गया है। रागिनी के पति राहुल यादव के पिता जितेंद्र यादव उत्तर प्रदेश में बुलंद शहर जिले के सिकंदराबाद से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग गाजियाबाद में होने वाले इस प्रीतिभोज के खर्चो को चुनाव खर्च में जोड देता इसलिए ऐहतियातन यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। चुनाव आयोग का मानना था कि इस समारोह के जरिये मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है। रागिनी की शादी गत 28 जनवरी को दिल्ली में हुई थी, लेकिन इस समारोह का आयोजन राजद प्रमुख यादव ने किया था, इसलिए इसे जितेंद्र यादव के चुनावी खर्चे से नहीं जोड़ा गया था। कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव के बाद ही प्रीतिभोज का आयोजन किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:29 PM
महिलाओं को पुरूषों के मुकाबले अधिक होती है दर्द की अनुभूति

लंदन ! ऐसा कहा जाता है कि पुरूष महिलाओं के मुकाबले अधिक शिद्दत के साथ दर्द की अनुभूति करते हैं लेकिन भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के नेतृत्व में किए गए शोध में पाया गया है कि पुरूषों के मुकाबले दर्द के प्रति महिलाएं अधिक संवेदनशील होती हैं। कैलिफोर्निया में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला है कि 72 हजार से अधिक मरीजों के चिकित्सा रिकार्ड में दर्द की अनुभूति को लेकर दर्ज आंकड़ें दर्शाते हैं कि महिलाएं 47 आम समस्याओं में से 39 में दर्द को महसूस करती हैं । मेडिसिन और बाल चिकित्सा विभाग में सहायक प्रोफेसर अतुल बुते ने कहा, हमने महिलाओं में दर्द की अनुभूति अधिक पायी। डेली टेलीग्राफ ने बुते के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है। शोधकर्ताओं ने कहा कि हार्मोन, जींस और मनोचिकित्सा तत्व इन भेदों की व्याख्या कर सकते हैं और डाक्टरों को इस चीज का पता लगाने पर अधिक ध्यान देना चाहिए कि महिलाओं और पुरूषों में दर्द की अनुभूति में यह भेद क्यों होता है । यह शोध जर्नल आफ पेन में प्रकाशित हुआ है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:36 PM
पं. जसराज को 'पं. कृष्णराव सम्मान'

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14894&stc=1&d=1328006159

ग्वालियर ! देश के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. जसराज को सेंटर फॉर ट्रेडिशनल म्यूजिक संस्था दिल्ली/ग्वालियर व्यापार मेला और शंकर गांधर्व महाविद्यालय ग्वालियर द्वारा यहां पंडित कृष्णराव पंडित सम्मान 2012 से अलंकृत किया गया। ग्वालियर व्यापार मेला के मंच पर पहली बार आयोजित शास्त्रीय संगीत सम्मेलन में पं. जसराज को डेढ लाख रुपए का चेक, शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर इस सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर की महापौर समीक्षा गुप्ता, व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुराग बंसल, पंडित कृष्णराव के पुत्र लक्ष्मणराव पंडित, उनकी पौत्री मीता पंडित विशेष रूप से उपस्थित थी। अभिनंदन समारोह के पश्चात पं. जसराज ने अपनी सुरों का जादू बिखेर कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पं. जसराज ने कहा कि ग्वालियर संगीतकारों की काबा एवं काशी है। संगीत सम्राट तानसेन की साधना स्थली ग्वालियर होने के कारण संगीत के साधकों में इस स्थान का विशेष महत्व है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:40 PM
जीवन शुरू करने वाले कणों को फिर से बनाने में सफल हुए वैज्ञानिक

लंदन ! वैज्ञानिकों ने पहली बार जीवन को शुरू करने वाले शक्कर कणों को फिर से बनाने में सफलता हासिल कर ली है। यॉर्क और नोटिंघम विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने संभवत: जीवन की शुरुआत से पहले घटी प्रक्रिया के जरिए थ्रेओज व एरिथ्रोज नाम के दो सामान्य शक्कर कणों का फिर से निर्माण कर लिया है। अनुसंधान की अगुआई करने वाले डॉ. पॉल क्लार्क ने ‘डेली मेल’ से कहा कि यह जीवन के मूल तत्वों के विकास की जानकारी पाने की दिशा में पहला कदम है। क्लार्क ने कहा, ‘‘जीवन की उत्पत्ति के बारे में कई मौलिक प्रश्न हैं और कई लोगों का मानना है कि यह प्रश्न जीवविज्ञान के बारे में हैं, लेकिन जीवन के शुरू होने के लिए ऐसे क्षण की जरूरत है, जब निर्जीव वस्तुएं सजीव हो जाएं और इस पल तक सबकुछ रसायन विज्ञान है। हम जीवन की रसायनिक उत्पत्ति के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं।’’ इस अनुसंधान के परिणामों को ‘आरगैनिक एंड बायोमॉलीक्यूलर केमेस्ट्री’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:41 PM
बांसुरी की तान सुनिये, अवसाद को अलविदा कहिये

इंदौर ! क्या रूह को सुकून देने वाली स्वर लहरियां अवसाद और मानसिक पीड़ा हरने वाली कारगर दवा भी बन सकती हैं ? मशहूर बांसुरी वादक रोनू मजुमदार का जवाब तो ‘हां’ है। मजुमदार की मानें तो उन्होंने बांसुरी की ऐसी खास तान रची है, जो अवसाद और मानसिक पीड़ा के शिकार लोगों के लिये इलाज के ‘रामबाण’ नुस्खे से कम नहीं है। मशहूर बांसुरी वादक ने एक प्रस्तुति से पहले आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने संगीत के जरिये भगवान को देखा है और बांसुरी की ऐसी तान रची है, जो सुनने वालों को परम आनंद से भर देती है। यह तान उन मरीजों के लिये इलाज के रामबाण नुस्खे जैसा काम करती है, जो जिंदगी में अवसाद, तनाव और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बांसुरी की यह खास तान अलग-अलग रागों पर आधारित है और इसके तीन पड़ाव हैं-‘ध्यान, समाधि और मोक्ष।’ मजुमदार ने दावा किया कि पुणे के एक अस्पताल में डॉक्टर इस तान से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इलाज के बाद कुछ मरीजों ने दर्द निवारक दवाएं और नींद की गोलियां लेना बंद कर दिया है। ‘रोनू दा’ के नाम से मशहूर बांसुरी वादक की मानें तो बांसुरी की यह तान मन को शांत करने के साथ व्यक्तित्व विकास में भी मददगार साबित हो सकती है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:42 PM
पहले मेरे सामने छोटे दिखते थे इमरान : बिपाशा

मुंबई ! आगामी फिल्म ‘राज थ्री’ में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ काम कर रहीं अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि उन्होंने अब तक इमरान के साथ इसलिए काम नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि वह उनके मुकाबले पर्दे पर उम्र में बड़ी लगेंगी। बिपाशा ने कहा, ‘‘मैंने इमरान के साथ काम करने से मना नहीं किया। यह बस ऐसे ही हुआ कि मैं पहले उसके साथ काम नहीं कर सकी। वह काफी युवा हैं और मैंने उन्हें तब देखा था जब वह 18 साल के थे और ‘राज’ के सहायक निदेशक थे। जब हमसे एक फिल्म के लिए बात की गई, मैं अपने वजन के कारण उनसे ज्यादा उम्र की लगी। आज मैं उस समय से ज्यादा जवान दिखती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से भी आश्वस्त होती हूं कि मैं पर्दे पर जिसके भी साथ जोड़ी बनाउं उसके साथ अच्छी दिखूं।’’

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:43 PM
कोलकाता पुस्तक मेले में सबसे ज्यादा बिक रही हैं ममता बनर्जी की पुस्तकें

कोलकाता ! कोलकाता पुस्तक मेले में चेतन भगत या विक्रम सेठ जैसे लेखकों की पुस्तकों की तुलना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखी गई पुस्तकें कहीं अधिक बिक रही है। दुनिया के सबसे बड़े पुस्तक मेले में शामिल इस सालाना पुस्तक मेले के विपणन के आंकड़ों के मुताबिक इसमें ममता एक ‘साहित्यिक सनसनी’ के तौर पर उभरी हैं। डेज पब्लिशिंग के सुधांगशु डे ने बताया, ‘‘हमारी पुस्तक की जबरदस्त मांग है। हमारे पास इसकी कमी पड़ गई है।’’ ममता की पुस्तकों का 1995 से प्रकाशन कर रहे डे ने बताया कि पिछले पांच दिनों में उनकी पुस्तकों की हजारों प्रतियां बिक चुकी हैं। पिछले साल ममता द्वारा लिखी गई पुस्तकों की बिक्री से 10 लाख रूपये प्राप्त हुए थे, इसमें से उन्हें एक लाख रूपये रायल्टी मिली थी। प्रकाशक ने बताया, ‘‘उनकी पुस्तकों की बिक्री पिछले साल लोकप्रिय बांग्ला लेखक मणि शंकर मुखर्जी और बुद्धदेव गुहा की बिकने वाली पुस्तकों के बराबर है। उनकी लोकप्रियता के ग्राफ में बढोतरी होने से इस बार उनकी पुस्तकों की बिक्री भी अच्छी हुई है।’’ नेता होने के अलावा एक नियमित लेखिका और इस कवियत्री (ममता) ने लगभग 33 पुस्तकें लिखी हैं। इनमें से तीन पुस्तकें पिछले हफ्ते मेले के उदघाटन के दौरान रिलीज हुई। उनकी हालिया रचनाओं में ‘परिवर्तन’, ‘कविता’ और ‘माई अनफोरगेटेबल मेमोरीज’ शामिल है। बांग्ला में चित्रमय पुस्तक ‘परिवर्तन’ में ममता के एक सामान्य राजनीतिक कार्यकर्ता से लेकर पश्चिम बंगाल की सत्ता के सर्वोच्च पद पर काबिज होने तक को दर्शाया गया है। वहीं, ‘कविता’ 60 से 70 कविताओं का संग्रह है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:44 PM
माधुरी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट शुरू की

मुंबई ! अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपनी आधिकारिक वेबसाइट शुरू करने वाले बालीवुड कलाकारों में शामिल हो गई हैं। माधुरी से पहले रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, गुल पनाग जैसे कलाकारों की अपनी आधिकारिक वेबसाइट मौजूद है। माधुरी की वेबसाइट पर उनकी एक तस्वीर दिखती है जिसमें वह काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आधिकारिक माधुरी दीक्षित वेबसाइट शुरू हो चुकी है, आप अब जुड़ सकते हैं। आप लोगों से कुछ सुनने की उम्मीद कर रही हूं। माधुरी ने लिखा कि यह वेबसाइट ‘माधुरी दीक्षित नेने डाट काम’ है। माधुरी इस वेबसाइट को बेहतर बनाने के प्रयास में इस पर कुछ दिलचस्प सामग्री उपलब्ध कराने की तैयारी में हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:45 PM
पेड न्यूज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रेस परिषद प्रमुख ने दी चेतावनी

नयी दिल्ली ! पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज की शिकायतों का हवाला देते हुए भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कन्डेय काटजू ने आज सभी मीडिया कर्मियों, उम्मीदवारों और चुनाव अधिकारियों को आगाह किया यदि वे कदाचार में संलिप्त पाये गये तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मुझे कई वर्गों से यह शिकायतें मिल रही हैं कि पांच राज्यों में चल रहे चुनावों में पेड न्यूज का काफी व्यापक कदाचार हो रहा है।’’ काटजू ने कहा, ‘‘सभी मीडिया कर्मियों, उम्मीदवारों और चुनाव अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गयी है कि इस कदाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। यह कदाचार लोकतंत्र के लिए धब्बा है।’’ उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा कि पेड न्यूज की समस्या एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए खतरा है और इससे लोकतंत्र की नींव कमजोर होती है। इसके कारण लोगों का मीडिया में भरोसा कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि इसे निर्ममता से नहीं समाप्त किया गया तो यह देश के संसदीय लोकतंत्र को क्षति पहुंचायेगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि चुनाव आयोग ने जिला स्तर पर मीडिया निगरानी समितियां गठित कर दी हैं। प्रेस परिषद प्रमुख ने कहा, ‘‘हम ऐसी समितियों से अनुरोध करते हैं कि वह पेड न्यूज के संदिग्ध मामलों पर कड़ी निगाह रखें और संबंद्ध चुनाव आयोग अधिकारियों के साथ साथ पे्रस परिषद को भी तुरंत सूचित करें।’’

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:46 PM
गिलानी ने आईएसआई प्रमुख का कार्यकाल बढ़ाने की खबरों को खारिज किया

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इन खबरों को खारिज किया है कि वह आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा के कार्यकाल को एक बार फिर बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर विचार कर रहे हैं। गिलानी ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भी फैसला ‘उचित समय’ पर किया जाएगा। गिलानी ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज किया कि उनकी सरकार पाशा को एक और विस्तार देने वाली है ताकि हाल में आई दरारों को भरा जा सके। पाशा का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री ने स्विट्जरलैंड से लौटने पर पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आईएसआई के महानिदेशक के विस्तार के बारे में कोई भी फैसला उचित समय पर किया जाएगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पाशा को विस्तार देने के पक्ष में नहीं है। पाशा का कार्यकाल 18 मार्च तक का है और मार्च 2010 में सेवानिवृत्ति उम्र पर पहुंचने के बाद उनका कार्यकाल दो बार पहले ही बढ़ाया जा चुका है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:47 PM
पाक में जल्द आम चुनाव के संकेत

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान में जल्द आम चुनाव होने की संभावना जताने के साथ ही कहा है कि वह इस मसले पर अपने सहयोगियों तथा विपक्ष से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में आम चुनाव आम बजट के पारित होने के बाद किसी समय कराए जा सकते हैं। हालांकि देश में आम चुनाव मार्च 2013 में निर्धारित हैं लेकिन मुख्य विपक्षी दल पीएमएल ए तथा जमीयत उलेमा ए इस्लाम समेत कई विपक्षी दलों ने समस्याओं से जूझ रहे राष्ट्र को उबारने के लिए जल्द चुनाव की मांग की है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने हाल ही में कहा था कि आम चुनाव अक्टूबर या नवंबर में हो सकते हैं। गिलानी ने कहा कि पांचवें बजट के पारित होने के बाद चुनावी वर्ष शुरू हो जाएगा और हमारा विचार है कि चुनाव के बाद जल्द चुनाव हो सकते हैं। अगले चुनाव के समय का फैसला विपक्षी दलों तथा सरकार के सहयोगियों से चर्चा के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई दीवार नहीं होती, केवल पुल बनाए जाते हैं। हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आम बजट मई में पेश किया जाएगा तथा मुद्दों पर बहस के लिए सांसदों को काफी समय मिलेगा।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:47 PM
मनमोहन दो फरवरी को करेंगे दिल्ली सतत विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आगामी दो फरवरी को यहां सतत विकास पर आयोजित होने वाले एक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 12 देशों के जलवायु विशेषज्ञ, नीति निर्माता और अन्य गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय दिल्ली सतत विकास शिखर सम्मेलन का विषय ‘प्रोटेक्टिंग द ग्लोबल कॉमन्स : 20 ईयर्स पोस्ट रियो’ है। यह द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। फिनलैंड के राष्ट्रपति तारजा हलोनेन, सेशल्स के राष्ट्रपति जेम्स एलिक्स माइकल, किरबाती के राष्ट्रपति एनोट टांग, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर पॉल जे क्रूटजेन और डा. एलिनोर आस्ट्रम सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 12 वें डीएसडीएस में अनेक गणमान्य लोग भी हिस्सा लेंगे जिसमें विकास पेशेवर, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, कॉरपोरेट नेता और कई मंत्री शामिल होंगे। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए टेरी के महानिदेशक आर के पचौरी ने कहा कि डीएसडीएस के तहत साल 2012 में रियो डि जेनेरो में आयोजित होने वाले पृथ्वी शिखर सम्मेलन के बारे में सूचना प्रदान की जाएगी। इसका आयोजन 20 से 22 जून तक किया जाएगा। पचौरी ने कहा कि डीएसडीएस 2012 विश्व नेताओं की पृथ्वी सम्मेलन से पहले पहली महत्वपूर्ण बैठक है। रियो प्लस 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 1992 के पृथ्वी शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने पर किया जाएगा। इसमें दुनियाभर के नेता शरीक होंगे और वे टिकाउ भविष्य पर विचार करेंगे और उसके लिए योजना तैयार करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या शिखर सम्मेलन में परमाणु ऊर्जा भविष्य में सतत ऊर्जा प्रदान करने में भूमिका निभा सकती है इस विषय पर भी चर्चा होगी तो पचौरी ने कहा, मैं समझता हूं कि उन सब पर चर्चा होगी। परमाणु ऊर्जा ऐसी है जिससे आप बच नहीं सकते।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:47 PM
पंजाब के बंगा में हिंसा के बाद अतिरिक्त बल तैनात

चंडीगढ़। पंजाब में नवांशहर जिले के बंगा कस्बे में दो समूहों के बीच हिंसा के बाद वहां अतरिक्त अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। पंजाब की मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुसुमजीत सिद्धू ने बताया कि रविवार रात दो समूहों के बीच संघर्ष हुआ था, जिसके बाद एहतियातन वहां अर्द्धसैनिक बल के 50 अतिरिक्त कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जब उनसे इन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया कि विपक्षी कांग्रेस दावा कर रही है कि पुलिस उपाधीक्षक ओहदे का एक अधिकारी बंगा से बदला गया है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है। कुसुमजीत ने कहा कि केवल बलों को तैनात किया गया है, लेकिन कोई पुलिस उपाधीक्षक नहीं बदला गया।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:48 PM
ईरान ने लेजर निर्देशित गोला बनाने का दावा किया

तेहरान। ईरान ने लेजर निर्देशित गोला बनाने का दावा किया है जो किसी भी घूमते लक्ष्य पर सटीकता के साथ निशाना साधने में सक्षम है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने रक्षा मंत्री जनरल अहमद वाहिदी के हवाले से खबर दी है कि यह गोला ‘इंटेलीजेंट’ है जो खुद अपने लक्ष्य को पहचान लेता है। इस रिपोर्ट के साथ ही टेलीविजन ने एक वीडियो फुटेज दिखाया जिसमें एक गोला दागा गया और उसके बाद रेगिस्तान में जबरदस्त विस्फोट हुआ। निष्पक्ष रूप से इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:49 PM
लोकायुक्त ने की कुशवाहा के विरुद्ध सीबीआई जांच की संस्तुति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने राज्य के पूर्व परिवार कल्याण और खनन मंत्री तथा सत्तारूढ़ बसपा से निष्कासित नेता बाबू सिंह कुशवाहा के विरद्ध मिली भ्रष्टाचार की तीन शिकायतों की सीबीआई जांच की संस्तुति की है जो हाल ही में उन्हें बगलगीर बनाने वाली भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। लोकायुक्त मेहरोत्रा ने बताया कि कुशवाहा के विरद्ध मिली भ्रष्टाचार की तीन शिकायतों की जांच के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री मायावती को रिपोर्ट भेज दी गई है और उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण एवं धन शोधन कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करके सीबीआई अथवा सतर्कता महानिदेशालय से जांच कराए जाने की संस्तुति की गई है। लोकायुक्त ने बताया कि कुशवाहा ने उनके विरूद्ध आई तीन शिकायतों में से दो का तो जवाब ही नहीं दिया, जबकि तीसरी में जो जवाब दाखिल किया उस पर हस्ताक्षर नहीं थे और आरोपों से इन्कार भी नहीं किया गया था। लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि जांच एक महीने में पूरी करवाई जाए। न्यायमूर्ति मेहरोत्रा ने बताया कि कुशवाहा के विरद्ध तीन शिकायतें मिली थीं , उनमें पहली यह थी कि कुशवाहा ने रेडिकल टाइम्स और अग्निपथ जैसे स्थानीय और अचर्चित समाचार-पत्रों में विज्ञापन देकर फर्जी आवेदन मंगवाए और बांदा तथा महोबा में अपने लोगों को खनन के पट्टे आवंटित किए। खनन के लिए केन्द्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी नहीं लिया गया और खनन में बिना अनुमति के मशीनों का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि कुशवाहा के विरूद्ध दूसरी शिकायत यह मिली थी कि उन्होंने लखनऊ, झांसी और कानपुर में पांच सोसायटियों एवं फर्मों का रजिस्ट्रेशन करवाकर भ्रष्टाचार से कमाई संपत्ति का लेनदेन किया, जिनमें से दर्पण मर्केन्टाइल नाम से एक पार्टनरशिप फर्म मुंबई में है। मेहरोत्रा ने बताया कि तीसरी शिकायत यह थी कि कुशवाहा और उनकी पत्नी ने दो-दो नामों से संपत्तियों का आदान-प्रदान किया।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:52 PM
कृतज्ञ राष्ट्र ने बापू को दी श्रद्धांजलि

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14895&stc=1&d=1328007102

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 64वीं पुण्यतिथि पर देश ने उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजघाट पर सुबह 11 बजे पहुंच कर बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रपिता की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए उनके सम्मान में बंदूकों से सलामी भी दी गई। बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां यूपीए की अध्यक्षा सोनिया गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और विभिन्न दलों के नेता मौजूद थे। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:53 PM
पंजाब में 77, उत्तराखंड में 70 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली। पंजाब और उत्तराखंड विधानसभाओं के लिए सोमवार को संपन्न हुए चुनाव में भारी संख्या में मतदान हुआ और दोनों ही राज्यों में चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। उप निर्वाचन अधिकारी आलोक शुक्ल और सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि पंजाब में 77 प्रतिशत और उत्तराखंड में 70 प्रतिशत मतदान होने की खबर मिली है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में 75.36 प्रतिशत और 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 70.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में 63.96 मतदाताओं ने मतदान किया था और 2009 के लोकसभा चुनाव में 53.96 प्रतिशत मतदान हुआ था। शुक्ल ने बताया कि पंजाब में इस दौरान चुनाव से पहले तक 12 करोड़ 13 लाख रुपए की नकदी, 32,758 लीटर गैरकानूनी शराब, 7188 विदेशी शराब की बोतलें, 37.4 किलोग्राम हेरोइन, 2696 किलोग्राम डोडा चूरा, 99.9 किलोग्राम अफीम के साथ भारी मात्रा में स्मैक, इसके 2896 कैप्सूल और 18,312 किलो नशीला पाउडर पकड़ा गया। वहीं उत्तराखंड में 1.36 करोड़ रुपए की नकदी और 16,241.23 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।
यह पूछे जाने पर कि पकड़ी गई धन राशि और मादक द्रव्य क्या चुनाव के लिए इस्तेमाल होने थे, शुक्ल ने कहा कि चुनाव के लिए इनका इस्तेमाल होने की संभावना से इन्कार भी नहीं किया जा सकता। पंजाब में 117 सीटों के लिए 1078 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 93 महिलाएं हैं। यहां 19,841 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। राज्य में मतदाताओं की संख्या 1,65,78,141 है। राज्य में मतदान के लिए 19,843 ईवीएम मशीनों का उपयोग हुआ और चुनाव के कामकाज में दो लाख से अधिक लोगों ने आयोग की ओर से सेवाएं दीं। उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 63 महिलाएं हैं। राज्य में 9,806 मतदान केंन्द्र थे और कुल 63,78,293 मतदाता हैं। सवालों के जवाब में शुक्ल ने बताया कि दोनों ही राज्यों से मतदान में धांधली की अभी तक एक भी शिकायत नहीं मिली है और दोनों जगह चुनाव पूर्णतया शांतिपूर्ण रहे। उन्होंने बताया कि दोनों ही राज्यों में शाम पांच बजे खबरें मिलने तक कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगीं थी।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:54 PM
कांग्रेस का पंजाब-उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब और उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा किया है, जहां मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने यहां संवादादाता सम्मेलन में कहा कि अब तक जिन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं वहां हम सरकार बनाने जा रहे हैं। मणिपुर में हम लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे। पार्टी का दावा है कि पंजाब और उत्तराखंड में मतदाताओं का पूरा रझान उसकी ओर दिखाई दिया है और वह दोनों राज्यों में उसकी सरकार बनेगी। इन दोनों राज्यों में एक चरण में आज मतदान हुआ। पंजाब में भारी मतदान होने की खबर है। मतगणना छह मार्च को होगी। प्रकाश ने दावा किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनाने में सफल रहेगी। प्रदेश में हर सीट पर भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की उससे लड़ाई है। प्रदेश में कांग्रेस पिछले दो दशक से सत्ता से बाहर है तथा उसकी खोई जमीन हासिल करने के लिए पार्टी महासचिव राहुल गांधी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। प्रकाश का कहना था कि प्रदेश में राहुल का करिश्मा निश्चित रूप से काम करेगा। पार्टी अपना घोषणापत्र मंगलवार को प्रदेश के दस शहरों में एक साथ जारी करेगी।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:55 PM
मानव संसाधन मंत्रालय ने शिक्षकों पर की वेब पत्रिका पेश

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने शिक्षका एवं शिक्षक प्रशिक्षकों पर केंद्रित वेब पत्रिका पेश की। वेब पत्रिका पेश करते हुए सिब्बल ने कहा कि इस वेब पत्रिका में शिक्षक शिक्षा के बारे में विस्तृत दिशानिदेर्शो के अलावा शिक्षक शिक्षा परियोजना के अलावा शोध रिपोर्ट आदि का भी उल्लेख होगा। उन्होंने कहा कि इस वेब पत्रिका में शिक्षा से जुड़े सभी कानून और नियमन होंगे। इसमें राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2009 का भी उल्लेख होगा। इसके साथ ही डीएड, बीएड, एमएड के मॉडल पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने शिक्षक शिक्षा को पुनर्गठित करने की नई योजना शुरू की है। इस संबंध में मंत्रालय के शिक्षा ब्यूरो की दो बैठकें कोलकाता और नई दिल्ली में आयोजित की गई थी जिसमें राज्यों ने वेब पत्रिका की जरूरत बताई गई थी। टीआईएसएस, विद्या भवन सोसाइटी, होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र वेब पत्रिका के साल में चार संस्करण पेश करने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसका संपादन प्रो जानकी रंजन और डॉ. हृदय कांत दीवान ने किया है। इस परियोजना से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन भी जुड़ा है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:55 PM
आत्मघाती हमले में पाक उग्रवादी नेता की मौत

इस्लामाबाद। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर शहर के बाहरी इलाके में सोमवारको एक आत्मघाती हमलावर ने एक निर्माणाधीन इमारत को निशाना बनाकर विस्फोट किया जिसमें मकान का मालिक तथा एक उग्रवादी समूह के नेता समेत तीन लोग मारे गए तथा आठ अन्य घायल हो गए। अंसार उल इस्लाम समूह के नेता हाजी अखूंदजदा और उनके दामाद मारे गए लोगों में शामिल हैं। हमलावर ने पखा गुलाम इलाके में स्थित अखूंदजदा के घर को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया। मारे गए तीसरे व्यक्ति की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है। पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में दो बच्चों समेत आठ घायलों को लाया गया है। उन्होंने पांच घायलों की हालत गंभीर बताई। पेशावर जिला प्रशासन प्रमुख सिराज अहमद खान ने अखूंदजदा और उनके दामाद के मारे जाने की पुष्टि की है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 02:58 PM
रूस में 7,500 साल पुराने मछली पकड़ने के जाल मिले

लंदन ! यूरोप के पुरातत्वविदों ने रूस में 7,500 साल पुराने मछली पकड़ने के जाल बरामद किए हैं। स्पेन की राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद के एक दल ने बताया कि मास्को के निकट से जाल बरामद किए गए, जो यूरोप में सबसे पुराने हैं। माना जाता है कि यूरोप में मछली पकड़ने का चलन 10 हजार साल पुराना है। शोध दल के प्रमुख इगानिसियो क्लेमेंटे ने बताया, ‘‘अध्ययन में पता चला है कि मास्को के निकट दुबन नदी के निकट हजारों साल पहले लोग रहते थे और उनकी पूरी गतिविधि इसी के ईद-गिर्द होती थी।’

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:14 PM
सही तरीके से देखे जाने पर मोदी संबंधी विज्ञापन में कुछ गलत नहीं : कांग्रेस

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से संबंधित विज्ञापन को लेकर शर्मिंदगी का सामना कर रही कांग्रेस ने आज कहा कि यदि सही तरीके से देखा जाए, तो उसमें (विज्ञापन में) कुछ गलत नहीं है। कांग्रेस के गुजरात प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि यह हर किसी की समझ पर निर्भर करता है। वे (आलोचक) व्यंग्य को प्रशंसा के तौर पर ले रहे हैं। इसे सही नजरिए से देखने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:14 PM
कांग्रेस के केंद्र में बना रहेगा गांधी परिवार : अय्यर

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें या नहीं, लेकिन गांधी परिवार पार्टी के केंद्र में बना रहेगा। उन्होंने कहा कि राहुल की दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी ने पार्टी की कमान 40 साल की उम्र में संभाली थी। दिलचस्प बात यह है कि जवाहरलाल नेहरू भी 40 की उम्र में अध्यक्ष बने थे। अय्यर ने मुस्कराते हुए कहा कि इस हिसाब से राहुल गांधी की उम्र अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि बहरहाल पार्टी अध्यक्ष कब बनना है, यह फैसला राहुल को करना है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:14 PM
बिग बी ने पाटन में किया ‘श्राद्ध’ कर्म

बनासकंठा (गुजरात)। पर्यटन पर एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में गुजरात आए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कल पाटन जिले के सिद्धपुर शहर के प्रसिद्ध बिन्दु सरोवर में ‘श्राद्ध’ कर्म किया। अधिकारियों ने कहा कि बिंदु सरोवर ‘मातृ तर्पण’ के लिये मशहूर है और मेहसाणा जिले के वादनगर के लिये रवाना होने से पहले उन्होंने क्रिया कर्म किया। उन्होंने कहा कि संस्कार में एक दर्जन से ज्यादा पुजारियों ने हिस्सा लिया। पाटन के कलक्टर जे. जी. हिंगराजिया ने कहा कि उन्होंने (बच्चन ने) लगभग पांच घंटे उस जगह पर बिताए और फिर दोपहर में मेहसाणा जिले के वादनगर के लिए रवाना हो गए।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:15 PM
इमरान की पत्रकार वार्ता में जानबूझकर विद्युत आपूर्ति बाधित की गई

कोलकाता। कोलकाता साहित्य समारोह में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान के संवाददाता सम्मेलन के दौरान कल अचानक अंधेरा छा गया, लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया, ताकि मीडिया की अराजकता से बचा जा सके। प्रकाशक एवं पुस्तक विक्रेता गिल्ड के सचिव त्रिदिब चटर्जी ने कहा कि आडिटोरियम में काफी अराजकता थी, इसलिए बिजली की लाइन काट दी गई। किताब मेला के आयोजन स्थल मिलन मेला आडिटोरियम में सैकड़ों श्रोता तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को सुन रहे थे तभी वहां अचानक अंधेरा छा गया।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:27 PM
बलूचिस्तान असेंबली के सांसद की पत्नी, बेटी सहित सात व्यक्तियों की हत्या

कराची। शहर में नए सिरे से शुरू हुई हिंसा में बलूचिस्तान असेंबली के एक सांसद की पत्नी, उनकी बेटी सहित कम से कम सात लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बलूचिस्तान प्रांत के सिबी से वर्तमान एमपीए मीर बख्त यार डोमकी की पत्नी, बेटी और वाहन चालक की कल देर रात क्लिफ्टन स्थित गिजरी पुल के निकट गोली मार कर हत्या कर दी गई। उस समय यह लोग अपने घर जा रहे थे। डोमकी दिवंगत बलूच राष्ट्रवादी नेता नबाव अकबर खान बुगती के पोते हैं और उनकी पत्नी बुगती की पोती थीं। वर्ष 2005 में सरकार द्वारा प्रांत में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गये अभियान के समय भूमिगत हो गए बुगती को सुरक्षा बलों ने मार डाला था। शोक संतप्त डोमकी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं। हम लोगों को सरकार से कोई न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन हमें अल्लाह से न्याय जरूर मिलेगा। शहर पुलिस के प्रमुख अयाज घोरचानी ने कहा कि यह हत्या परिवारों के बीच रंजिश का नतीजा प्रतीत होती है, जो बलूचिस्तान में आम बात है। कुछ घंटे पहले उत्तरी कराची इलाके के शिया मुस्लिम बहुल इलाकों में भड़की हिंसा में तीन व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:39 PM
ओलम्पिक यातायात योजना: धैर्य रखो, बीयर पियो और घर से काम करो

लंदन। जब भी कोई शहर ओलंपिक या राष्ट्रमंडल जैसे बड़े खेलों की मेजबानी करता है तो सबसे ज्यादा शामत उन दैनिक यात्रियों की आती है जो उस शहर में रहते हैं। लंदन ओलम्पिक खेलों के दौरान भी इस तरह की समस्या आयेगी लेकिन आयोजकों ने सलाह दी है कि सभी धैर्य रखें, बीयर पियें और घर में ही रह कर काम करें।

जुलाई में शुरू होने जा रहे खेलों के महाकुंभ के दौरान लंदन यातायात व्यवस्था चरमरा जाने की अशंका से इंकार करते हुए आयोजकों ने कल 88 लाख पौंड के उस अभियान का खुलासा किया जिसमें कहा गया कि इस शहर के बाशिंदे अपनी दैनिक यात्रा की योजना में परिवर्तन लायें ताकि इन खेलों के दौरान सार्वजनिक यातायात सुचारू रूप से चल सके।

लंदन के मेयर बोरिस जानसन और गैरसरकारी संगठन सभी यातायात विभागों से बातचीत कर रहे है जिसमें यातायात कर्मियों को अतिरिक्त काम करने और इसकी एवज में क्षतिपूर्ति देने जैसी बातें चल रही हैं।

लंदन ओलम्पिक खेलों के दौरान इन खेलों का टिकट रखने वालों को पैकेज के रूप में यात्रा के लिये सब्वे का टिकट भी मिलेगा । इस दौरान एक विशेष ट्रेन चलेगी जिसका नाम एक खेल स्पर्धा जेवेलियन पर होगा।

मीडिया में छपी खबर के अनुसार ओलम्पिक खेलों के आयोजकों ने स्थानीय लोगों के लिये भी यात्रा परामर्श जारी किया है जिसमें कहा गया है कि धैर्य रखें, बियर पियें और घर में ही रह कर काम करें।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:54 PM
हिलेरी ने सीरिया मुद्दे पर सुरक्षा परिषद से किया जल्द कार्रवाई का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र/वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सीरिया मुद्दे पर ‘जल्द’ कार्रवाई करने का आग्रह किया है । उन्होंने सीरियाई शासन के समक्ष यह स्पष्ट कर देने को भी कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उसकी कार्रवाइयों को शांति एवं सुरक्षा के लिए ‘खतरे’ के तौर पर देखता है। हिलेरी ने कल एक बयान में कहा कि सुरक्षा परिषद को कार्रवाई करनी चाहिए और सीरिया शासन के समक्ष यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि विश्व समुदाय उसकी कार्रवाइयों को शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा मानता है। उन्होंने कहा कि हिंसा खत्म होनी चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक बदलाव का नया युग शुरू हो सके। हिलेरी ने कहा कि वह आज सीरिया को लेकर होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल होंगी। उन्होंने कल कहा था कि कल मैं सीरिया पर होने जा रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल होऊंगी, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सीरियाई जनता के लिए समर्थन का स्पष्ट संदेश भेजना चाहिए कि हम आपके साथ हैं।
न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हिलेरी के साथ फ्रांस के विदेश मंत्री भी बैठक में भाग लेंगे। विश्व निकाय की 15 सदस्यीय परिषद में इस मुद्दे पर कल पेश किए गए अरब लीग के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। चर्चा में भारत और पाकिस्तान भी भाग लेंगे। समझा जाता है कि अरब देशों के कई मंत्री और सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के मंत्री भी इस बैठक में भाग लेंगे। हिलेरी के अनुसार, अरब लीग इस प्रस्ताव का समर्थन करती है, जिसमें अंतर्रष्ट्रीय समुदाय से वर्तमान में जारी प्रक्रिया का समर्थन करने का आह्वान किया गया है, क्योंकि यथास्थिति ऐसे ही नहीं रह सकती। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक असद सरकार सीरियाई जनता पर हमले करती रहेगी और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण की राह में बाधक बनी रहेगी, तब तक सबसे बड़ी चिंता यह है कि अस्थिरता बढ़ती रहेगी और पूरे क्षेत्र में फैलती रहेगी। सीरियाई प्रशासन के अपने ही नागरिकों के खिलाफ हमले तेज किए जाने की निंदा करते हुए हिलेरी ने कहा कि कुछ दिनों पहले देशभर में सीरियाई बलों के अभियान तेज हुए हैं जिसमें सैकड़ों नागरिकों की जान गई है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:56 PM
पश्चिम एशिया में शांति के लिए बान की मून की यात्रा शुरू

अम्मान। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस्राइल और फलस्तीन पर सीधी बातचीत के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने के उद्देश्य से आज अपने पश्चिम एशिया शांति मिशन की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि बान की मून अम्मान के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और जार्डन के विदेश मंत्री नासिर जुदेह के साथ बातचीत करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक वह बुधवार को यरूशलम में इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से और पश्चिमी तट के शहर रामल्ला में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसराइल और फलस्तीन के बीच सितंबर 2010 से कोई सीधी बातचीत नहीं हुई है। दोनों पक्षों के बीच इस माह अम्मान में संपर्क हुआ था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अपनी यात्रा की घोषणा करते हुए बान ने पिछले हफ्ते न्यूयार्क में कहा कि मेरी यात्रा महत्वपूर्ण समय पर हो रही है। मैं वहां दोनों पक्षों को बातचीत शुरू करने और सकारात्मक माहौल बनाने के लिए प्रोत्साहित करूंगा, ताकि आगे बढ़ा जा सके। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि बान इसराइल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेज और दोनों पक्षों के दूसरे शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:56 PM
हक्कानी पर लगा यात्रा प्रतिबंध हटाने का अमेरिका ने स्वागत किया

वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने यहां पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हुसैन हक्कानी पर लगा यात्रा प्रतिबंध पाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने का स्वागत करते हुए इच्छा जताई है कि हक्कानी के साथ उचित व्यवहार किया जाए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि हम राजदूत हक्कानी पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध हटाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं। हक्कानी अब पाकिस्तान में कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। नुलैंड ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान इस मुद्दे और दूसरी आंतरिक समस्याओं का पारदर्शिता से निपटारा कर लेगा और पाकिस्तानी कानून तथा संविधान को बनाए रखा जाएगा। संवाददाताओं ने विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से हक्कानी पर लगा यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने पर प्रतिक्रिया पूछी थी।
नुलैंड ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि क्या हक्कानी ने अमेरिकी वीजा के लिए कोई आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हक्कानी ने ऐसा कोई आवेदन दिया है तो यह वीजा संबंधी गोपनीयता का मुद्दा होगा। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कल हक्कानी की यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा दिया तथा मेमोगेट कांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग को दो महीने का समय और दे दिया। मेमोगेट कांड के बाद पाकिस्तानी सरकार और सेना के बीच गतिरोध शुरू हो गया था। सेना ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच का आग्रह किया था। अदालत ने यह भी कहा कि पैनल पाकिस्तान के बाहर बयान दर्ज करने के पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज के अनुरोध पर भी निर्णय करेगा।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:58 PM
हुसैन हक्कानी अमेरिका के लिए रवाना

इस्लामाबाद। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक रहे हुसैन हक्कानी आज अमेरिका के लिए रवाना हो गए। मेमोगेट मामले में उनका नाम आने के बाद देश में उनके यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे कल सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया। हक्कानी पिछले कुछ सप्ताह से प्रधानमंत्री आवास पर रह रहे थे। वहां से वह आज सुबह रावलपिंडी स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे गए। हवाईअड्डे पर इंतजार कर रहे संवाददाताओं से उन्होंने कोई बात नहीं की। मीडिया की कुछ खबरों में कहा गया है कि पूर्व राजनयिक संयुक्त अरब अमीरात जाने वाले विमान में सवार हुए। वहां से वह अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए विमान से अमेरिका जाएंगे। हक्कानी की पत्नी सांसद फरहा नाज इस्पहानी करीब एक पखवाड़े से अमेरिका में हैं। पूर्व राजनयिक की वकील अस्मां जहांगीर ने कल सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि हक्कानी के देश से बाहर जाने पर लगी रोक हटा ली जानी चाहिए, क्योंकि वह कथित मेमो मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस विवादित मेमो में बीते बरस मई में अमेरिकी कार्रवाई में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद देश में सेना की संभावित बगावत को रोकने के लिए अमेरिका की मदद मांगी गई थी।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:59 PM
अफगानिस्तान में सुलह सहमति की प्रक्रिया के लिए पाक प्रतिबद्ध : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में सुलह सहमति की प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है और दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय संवाद हुआ है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कल संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान सुलह सहमति की प्रक्रिया को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में इस्तांबूल और बॉन में उसने सकारात्मक बयान भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अफगानों से अफगान ही बातचीत करें, ताकि उनके बीच सुलह सहमति की प्रक्रिया तैयार हो सके। एक सवाल के जबाव में नुलैंड ने कहा कि हम मानते हैं कि हम जो कर रहे हैं उस प्रक्रिया में पाकिस्तान हमें सहयोग करेगा। विदेश मंत्री (हिलेरी क्लिंटन) जब अक्तूबर में पाकिस्तान गई थीं, उस समय उन्होंने ऐसा कहा था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रॉसमैन हाल ही काबुल में थे और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से एक सप्ताह के भीतर दो बार मुलाकात की थी। नुलैंड ने कहा कि उन्होंने (ग्रॉसमैन ने) इस्लामाबाद की यात्रा इसलिए नहीं की क्योंकि पाकिस्तानियों को यह लगा कि इसके लिए यह अनुकूल समय नहीं है लेकिन दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय संवाद संपर्क बना हुआ है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 05:59 PM
पाक के साथ रिश्ता जटिल लेकिन महत्वपूर्ण : अमेरिका

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते लगातार जटिल बने हुए हैं, लेकिन देश के सुरक्षा हितों और क्षेत्र की स्थिरता की खातिर यह रिश्ते ‘महत्वपूर्ण’ हैं। नियमित संवाददाता सम्मेलन में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि यह (अमेरिका-पाकिस्तान के बीच) रिश्ते लगातार जटिल बने हुए हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों के लिए, अलकायदा के खिलाफ लड़ाई और क्षेत्र की स्थिरता की खातिर यह बहुत महत्वपूर्ण हैं। कार्नी ने कहा कि ओबामा प्रशासन के लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान लगातार प्राथमिक क्षेत्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर राष्ट्रपति के लिए यह उच्च प्राथमिकता वाला राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। राष्ट्रपति की रणनीति के कार्यान्वयन की प्रक्रिया को लेकर हम पूरी तरह पारदर्शी हैं और आगे भी ऐसा ही रहेगा। अफगानिस्तान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि हम अब वहां से सुरक्षा बलों की वापसी की प्रक्रिया में हैं, क्योंकि हमने अफगान सुरक्षा बलों को दायित्व सौंपना शुरू कर दिया है और वर्ष 2014 तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कार्नी ने कहा कि (अफगानिस्तान और पाकिस्तान) निश्चित रूप से एक मुद्दा है, जिस पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के सलाहकारों के साथ कई बार बातचीत की गयी है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 06:25 PM
अतीत की याद है ‘द साउंड आफ ओल्ड रूम्स’

नई दिल्ली। बीस साल से अधिक समय में फिल्माई गई ‘कोक्कहो...पोथ’ (द साउंड आफ ओल्ड रूम्स) में निर्देशक संदीप राय ने शिक्षक-कवि सार्थक रायचौधरी के जीवन के जरिए कोलकाता की सांस्कृतिक चेतना को गहराई से उतारा है। हाल में बुसान और दुबई में प्रदर्शन के बाद फिल्म पहले से ही उत्सवों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। राय ने कहा कि देश गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती मना रहा है। बहुत सी फिल्में इस मुद्दे पर बन रही हैं। टैगोर को ज्यादातर अतीत की यादों के रूप में माना जा रहा है। मेरे लिए टैगोर की विरासत याद का विषय नहीं है, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि उन्होंने किस तरह समाज को परिवर्तित किया और सार्थक जैसे कवियों को प्रभावित किया, इसलिए मेरी फिल्म युवा कवि सार्थक के बारे में है, जो कोलकाता में रहते हैं और साहित्य रचते हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म टैगोर के बारे में नहीं है, लेकिन यह इस बारे में है कि उन्होंने किस तरह समाज को बदला और बंगाल में कविता तथा साहित्य को किस तरह लिया जाता है। राय को निजी यात्राओं पर फिल्म बनाना पसंद है और सार्थक के जरिए वह भारत के सांस्कृतिक शहर कोलकाता के बदलते चेहरों को पकड़ते हैं। फिल्म में उन्होंने सार्थक के जीवन में पहली बार प्रवेश उस समय किया, जब वह किशोर थे और कहानी का अंत तब होता है, जब वह 40 साल के हो चुके हैं और एक बच्चे के पिता हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 06:27 PM
रवींद्र संगीत एल्बम बनाना चाहते हैं कुणाल

कोलकाता। पार्श्वगायक कुणाल गंजावाला को अफसोस है कि वह कभी भी आर. डी. बर्मन, सलिल चौधरी या एस. डी. बर्मन जैसे महान संगीतकारों के लिए नहीं गा पाएंगे। बंगाली फिल्म ‘माचो मुस्तफा’ का संगीत जारी होने के मौके पर आए गंजावाला ने कहा कि उस स्वर्ण युग के बारे में सोचिए, जब पंचम दा (आरडी बर्मन) और सलिल दा अपने पूरे रंग में थे। मुझे हमेशा ही अफसोस रहेगा कि मैं उनके संगीत पर गाना नहीं गा पाया। बॉलीवुड के लिए काम करने के साथ ही गंजावाला ने बंगाली गीत गाकर काफी नाम कमाया है। उन्होंने हालांकि कहा कि वह अपने बंगाली अनुभव से तब तक संतुष्ट नहीं होंगे जब तक कि वह रवींद्र संगीत एल्बम नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि मेरी काफी इच्छा है कि मैं रवींद्र संगीत एल्बम बनाऊं। मैंने टैगोर के गई गीत सुने हैं और मैं समृद्ध कल्पनाओं, शब्दों और संगीत से प्रभावित हूं। मैं इस कवि को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 06:52 PM
2 जी घोटाले की जांच मनमोहन ने नहीं, बल्कि न्यायालय ने कराई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बहुचर्चित 2 जी स्पेकट्रम घोटाले की जांच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निर्देश पर शुरू नहीं की थी, बल्कि न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद ही गंभीर जांच शुरू हो पाई।
न्यायमूर्ति जी. एस. सिंधवी और न्यायमूर्ति ए.के. गांगुली ने अपने फैसले में कहा कि सीबीआई ने इस घोटाले में अग्यात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा अक्टूबर 2009 में दर्ज किया, लेकिन अगले एक साल तक वह जांच करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। खंडपीठ ने कहा कि हमारे सामने जो तथ्य हैं, उनसे पता लगता है कि सीबीआई को इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज करने और जांच का काम शुरू करने का निर्देश प्रधानमंत्री की ओर से नहीं मिला था। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद ही गंभीर जांच शुरू हुई।
जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर फैसला सुनाते हुए खंडपीठ ने उच्च न्यायालय के इस निष्कर्ष को त्रुटिपूर्ण बताया कि प्रधानमंत्री ने स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए थे। खंडपीठ ने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त ने ही इस घोटाले की प्रारम्भिक जांच करने के बाद मामले को सीबीआई के सुपुर्द किया था।
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के खिलाफ इस घोटाले में मामला दर्ज कराए जाने की अनुमति दिए जाने के बारे में डा. स्वामी के अनुरोध पत्र पर कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में खंडपीठ ने प्रधानमंत्री कार्यालय और विधि मंत्रालय के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। न्यायाधीशों ने कहा कि इन अधिकारियों की यह जिम्मेदारी थी कि वे प्रधानमंत्री को तथ्यों और न्यायालय के संबंधित फैसलों की जानकारी दें।
खंडपीठ ने प्रधानमंत्री की व्यस्तता का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके लिए यह संभव नहीं है कि वह हर मामले का बारीकी से अध्ययन करें। प्रधानमंत्री को अपने सलाहकारों और अधीनस्थ अधिकारियों पर निर्भर रहना पड़ता है। न्यायाधीशों ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों पर प्रधानमंत्री को उचित सलाह देने की जिम्मेदारी थी, वे ऐसा करने में विफल रहे। डॉ. सिंह के आचरण पर सकरात्मक टिप्प्णी करते हुए खंडपीठ ने कहा, हमारा विश्वास है कि यदि प्रधानमंत्री को सही तथ्यात्मक और कानूनी स्थिति की जानकारी दी गई होती, तो वह निश्चित उचित निर्णय लेते और मामले को एक साल से अधिक समय तक लंबित नहीं रहने देते।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 07:45 PM
त्वचा मस्तिष्क कोशिकाओं में तब्दील

लंदन। वैज्ञानिकों ने त्वचा कोशिकाओं से मस्तिष्क कोशिकाएं विकसित करने का दावा किया है। स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के मेडिसिन स्कूल के अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसे कार्यों के लिए स्टेम कोशिकाओं की अनिवार्यता को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए प्रयोगशाला में चूहों पर यह प्रयोग किया है। प्रोसीडिंग्स आफ द नेशनल एकेडमी आफ साइंसेज के अनुसार अनुसंधानकर्ता दल ने कहा है कि वह इसके संभावी चिकित्सकीय उपयोगों को लेकर रोमांचित हैं, लेकिन यह तकनीक मानव पर उपयोग करने से पहले और परीक्षण जरूरी हैं। उल्लेखनीय है कि स्टेम कोशिकाएं से मस्तिष्क से लेकर अस्थि तक कई प्रकार की विशिष्ट कोशिकाएं बन सकती हैं और इसे इलाज के बहुत अहम माना जा रहा है। कई प्रयोग हो रहे हैं लेकिन भ्रूण स्टेम कोशिकाओं के साथ नैतिकता का सवाल भी जुड़ा है। हालांकि एक विकल्प है कि त्वचा कोशिकाओं से पहले स्टेम कोशिकाएं तैयार की जाए और फिर उसे विशिष्ट कोशिकाओं में तब्दील किया जाए। ये त्वचा कोशिकाएं मरीज के शरीर से ही ली जा सकती हैं लेकिन इस प्रकार प्रक्रिया में कैंसर पैदा करने वाले जीन के सक्रिय होने का खतरा है। बीबीसी के अनुसार ऐसे में वैज्ञानिक अन्य विकल्प पर गौर कर रहे हैं और व्यक्ति की त्वचा कोशिकाओं को सीधे ही विशिष्ट कोशिकाओं में बदलने में जुटे हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 07:46 PM
कुंदर को पीटने के आरोपों को शाहरूख ने बताया ‘मजाक’

नई दिल्ली। संजय दत्त की एक पार्टी में फिल्म निर्देशक फराह खान के पति शिरीष कुंदर को पीटने के आरोपी शाहरुख खान ने आज इन आरोपों को ‘शेक्सपीयर का प्रहसन’ करार दिया। रविवार को एक नाइट क्लब में हुई घटना को लेकर अब तक काफी शांत रहे खान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को संदेश दिया कि इस मामले में उनके नाम को बेवजह तूल दिया गया। कुंदर ने खान पर पार्टी में मारपीट करने का आरोप लगाया है। खान ने घटना का ब्यौरा दिए बिना ट्वीट किया, ‘घटना को पढ़ और टीवी पर देख रहा हूं... ऐसा लग रहा है मानो मैं शेक्सपीयर के किसी प्रहसन का स्रोत और लेखक हूं ... बिना किसी गद्य और पद्य के, वाकई।’

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 07:47 PM
देसी व्यंजन से भारतीय रेस्तरां के बारे-न्यारे

लन्दन। कुछ समय पहले तक ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों या ब्रिटेन आने वाले भारतीयों को यह शिकायत थी कि ब्रिटेन में उपलब्ध तथाकथित ‘भारतीय’ खाने का स्वाद ब्रिटेन के लोगों की पसंद के मुताबिक होता है न कि देसी। बहरहाल, ब्रिटेन में कई नामी भारतीय रेस्तरां की सीरीज खुलने के साथ भारतीय मूल के लोगों की यह शिकायत दूर होती जा रही है। ब्रिटेन में न केवल इस्पात, लग्जरी कार, आईटी और वित्त के क्षेत्र, बल्कि खानपान के क्षेत्र में भी भारतीय निवेश कर रहे हैं। इनमें चेन्नई डोसा और सर्वण भवन जैसे प्रतिष्ठित रेस्तरां सीरीज प्रमुख हैं, जो वाजिब कीमत में दक्षिण भारतीय व्यंजन परोस रहे हैं और यहां के विभिन्न कस्बों में इनका कारोबार तेजी से चल रहा है। पूर्वी लंदन में 2003 में अपना पहला रेस्तरां खोलने वाले चेन्नई डोसा ने अपना 11वां रेस्तरां मैनचेस्टर के ट्रैफोर्ड में खोला है। वहीं स्वर्ण भवन की पांच शाखाएं लंदन, लेइसेस्टर, एसेक्स और हैरो में चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि 1810 में ब्रिटेन में पहला भारतीय रेस्तरा पटना के शेख दीन मोहम्मद ने खोला था, जिसका नाम हिंदुस्तानी काफी हाउस था और तब से अब तक ब्रिटेन में भारतीय व्यंजन के प्रति यहां के लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ चुकी है। आज ब्रिटेन में 12,000 से अधिक भारतीय रेस्तरां हैं, जो सालाना करीब 4.2 अरब पाउंड का कारोबार करते हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 07:47 PM
आनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए प्रमुख ईमेल प्रदाता हुए एकजुट

वाशिंगटन। विश्व के प्रमुख ईमेल प्रदाताओं गूगल, याहू, एओएल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट ने यूजरनेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारियां जुटाकर धोखाधड़ी किए जाने के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए हाथ मिलाने की घोषणा की है। 18 महीने तक संयुक्त रूप से कार्य करने के बाद 15 ईमेल प्रदाताओं ने भ्रामक ईमेल के खतरों को कम करने के लिए मानक विकसित करने के उद्देश्य से कल एक तकनीकी कार्य समूह डीएमएआरसी-ओआरजी (डोमेन बेस्ड मैसेज, आॅथेन्टिकेशन, रिपोर्टिंग एंड कन्फर्मेन्स) गठित करने की घोषणा की। यह समूह अन्य चीजों के साथ ही ईमेल सत्यापन के लिए उन्नत रूपरेखा को रेखांकित करेगा, ताकि इसे वर्तमान समय की इंटरनेट जरूरतों के अनुरूप बनाया जा सके। समूह के कार्यों में मसौदा विनिर्देश शामिल होगा, जो वैध ईमेल प्रेषकों और ग्रहणकर्ताओं के बीच ‘फीडबैक लूप’ बनाने में मदद करेगा, जिससे अवांछनीय ईमेल भेजने वालों के लिए पहचान गुप्त रखना मुश्किल हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 07:49 PM
यूरोपीय संघ के नेताओं ने लिया विकास को प्रोत्साहित करने का संकल्प

ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ के नेताओं ने विशेष रूप से मितव्ययिता पर ध्यान केंद्रित करने के दुष्प्रभाव पड़ने की बात मौन रूप से स्वीकार करते हुए विकास को प्रोत्साहित कर रोजगार के अवसर मुहैया कराने का वादा किया है। यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार की कल ब्रसेल्स में आयोजित बैठक में कर्मचारियों को कार्यबल में बदलने के लिए युवाओं को अधिक प्रशिक्षण देने, रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए अनुपयुक्त पड़ी विकास निधि को लगाने, यूरोपीय संघ के 27 देशों में व्यापार करने के लिए बाधाओं को कम करने और छोटे व्यापार के लिए आसान रिण सुनिश्चित करने का वादा किया गया । हालांकि इसमें कोई नये वित्तीय प्रोत्साहनों की घोषणा नहीं की गई। नेताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमें यूरोप को संकट से निकालने को और कदम उठाने चाहिए।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 07:54 PM
इराक ने उपराष्ट्रपति के 16 गार्डों को हिरासत में लिया

बगदाद। इराक में सुरक्षा बलों ने फरार चल रहे उपराष्ट्रपति तारीक अल हाशमी के 16 अंगरक्षकों को हिरासत में ले लिया है। मध्य दिसंबर में हाशमी पर मौत का दस्ता चलाने का आरोप लगा था, जिसके बाद से वह उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में छिपे हैं। कुर्दिस्तान प्रशासन ने हाशमी को सुनवाई के लिए केंद्र सरकार को सौंपने से इन्कार कर दिया है। गृह मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि गृह मंत्रालय के सुरक्षाबलों ने उपराष्ट्रपति तारिक अल हाशमी के सुरक्षा गार्डों में 16 को हिरासत में ले लिया है, जो मंत्रालय के अधिकारियों एवं न्यायाधीशों की हत्या कर रहे थे। बयान के अनुसार हिरासत में लेने के बाद गार्डों ने हत्या करने की बात कबूल की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उधर हाशमी ने कहा कि इसमें नया कुछ नहीं है, बल्कि उनके खिलाफ लगाए गए मनगढंत आरोप की सीरीज में एक कड़ी है। यह घटना ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी सेना इराक से अपने देश लौट रही है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 07:57 PM
सोनिया को पुत्र राहुल तो मुलायम को पुत्र अखिलेश के भविष्य की चिंता : गडकरी

कन्नौज। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें देश और प्रदेश की जनता की नहीं ्र बल्कि अपने पुत्रों क्रमश: राहुल गांधी और अखिलेश यादव के भविष्य की चिंता है। गडकरी ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव को यह चिंता नहीं है कि प्रदेश का विकास हो। उन्हें सिर्फ अपने पुत्र अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है। यहीं बात सोनिया गांधी भी है, जिन्हें कि पुत्र राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है। भाजपा अध्यक्ष ने बसपा मुखिया और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को भी निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री मायावती ने जो दस हजार करोड़ रुपए मूर्तियां और हाथी बनवाने पर खर्च किए, उनसे इतने कोल्ड स्टोरेज बनाए जा सकते थे कि किसानों का आलू सड़ नहीं पाता। गडकरी ने केन्द्र में अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में छह साल तक सत्ता में रही भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उपलव्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अटलजी की राजग सरकार को याद करिए। महंगाई पर अंकुश था, मगर आज गेहूं सस्ता और बे्रड महंगी। केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार दागी मंत्रियों पर कार्रवाई नहीं कर रही, जबकि उच्चतम न्यायालय भी इस पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा केन्द्र में कांग्रेसनीत सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जबकि यहां एक दूसरे के विरोध का दम भरते हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 08:00 PM
अमेरिकी परमाणु रिएक्टर में बिजली गुल, बंद करना पड़ा

बॉयरन (अमेरिका)। बिजली गुल हो जाने के कारण अमेरिका के उत्तरी इलिनोइस स्थित एक परमाणु रिएक्टर को बंद कर दिया गया और उसमे व्याप्त दबाव कम करने के लिए भाप निकाली जा रही है। एक्सेलॅन न्यूक्लियर के अधिकारियों तथा संघीय नियामकों ने बताया कि शिकागो से 153 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित ‘बॉयरन जनरेटिंग स्टेशन’ की यूनिट-2 को बिजली गुल हो जाने के बाद सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि डीजल जनरेटरों से संयंत्र को बिजली आपूर्ति शुरू की गई और रिएक्टर को ठंडा करने के लिए भाप निकाली जाने लगी। भाप में निम्नस्तरीय ट्राइटियम है, जो हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी स्वरूप है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि यह स्तर कर्मियों और लोगों के लिए सुरक्षित है। अमेरिकी परमाणु नियामक आयोग ने इसे ‘असामान्य घटना’ बताया और कहा कि यह आपातकालीन स्थिति के चार स्तरों में सबसे निम्न स्तर है। एक्सेलन के अधिकारियों का मानना है कि स्विचयार्ड के एक हिस्से में आई खराबी परमाणु रिएक्टर के बंद होने का कारण है।

Dark Saint Alaick
31-01-2012, 08:02 PM
नाटो अफगानिस्तान से वर्ष 2014 के अंत तक वापसी की योजना पर कायम

ब्रसेल्स। नाटो के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि गठबंधन वर्ष 2014 के अंत तक अफगानिस्तान की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय बलों को सौंपने की अपनी पूर्व की योजना का पालन करेगा। नाटो महासचिव एंडर्स फॉग रासमुसेन की ओर से यह बयान फ्रांस के उस बयान के बाद आया है जिसमें पेरिस ने कहा था कि वह सुरक्षा अभियानों को सौंपने की समय सीमा को एक वर्ष पहले करने के लिए नाटो पर दबाव बनाएगा। रासमुसेन ने कहा कि प्रांतों और जिलों के लिए सुरक्षा हस्तांतरण का अंतिम चरण 2013 के मध्य में शुरू होगा जिसके तहत अफगान बलों को वहां के प्रांतों और जिलों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। एक वर्ष पहले सुरक्षा हस्तांतरण चरण शुरू होने के बाद से कई क्षेत्रों और नगरों की सुरक्षा पहले ही अफगान सेना और पुलिस को सौंपी जा चुकी है। रासमुसेन ने कल रोमानिया के राष्ट्रपति ट्रायन बासेसकु से मुलाकात करने के बाद कहा कि कुल मिलाकर नाटो की योजना वर्ष 2014 में वापसी की है। हम लिस्बन में वर्ष 2010 में आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन में तैयार की गई इस योजना पर कायम रहेंगे जिसके अनुसार, अफगानिस्तान की सुरक्षा का जिम्मा धीरे-धीरे अफगान सुरक्षा बलों को सौंपा जाना है।