PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 [98] 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:47 AM
कावेरी पंचाट का अंतिम फैसला अधिसूचित
तमिलनाडु में जश्न, कर्नाटक में प्रदर्शन

चेन्नई/बेंगलूर। केन्द्र सरकार ने कल छह साल का इंतजार खत्म करते हुए कावेरी जल विवाद निबटारा पंचाट के अंतिम फैसले को अधिसूचित कर दिया जिसके बाद तमिलनाडु में जश्न मना जबकि कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन हुआ। चौबीस फरवरी को 65 साल की हो रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता खुशी जताते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ जन्मदिन है। लेकिन कर्नाटक के उनके समकक्ष जगदीश शेट्टार ने केन्द्र से अनुरोध किया कि उच्चतम न्यायालय में राज्य द्वारा दायर अपील के निबटारे तक कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन नहीं किया जाए। इस अधिसूचना को उनके, उनकी सरकार और खासकर डेल्टा के किसानों के लिए महान जीत करार देते हुए जयललिता ने कहा कि चूंकि अंतिम फैसला अधिसूचित हो गया है, कर्नाटक के लिए अब जल छोड़ना बाध्यकारी हो जाता है। अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि अब कर्नाटक पंचाट के आदेश का पालन करने से इंकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु इन वर्षों में सच में कर्नाटक की दया पर निर्भर था। जयललिता ने कहा कि 22 साल के लंबे संघर्ष के बाद यह अधिसूचना आई है। उन्होंने आशा जताई कि तमिलनाडु को अपने हिस्से का जल मिलेगा और जब कभी कठिनाई आएगी, हम अंतिम फैसले में दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे। डेल्टा क्षेत्र के किसानों ने पटाखे चलाकर अधिसूचना का स्वागत किया। द्रमुक प्रुमख एम करूणानिधि और अन्य नेताओं ने भी केन्द्र के कदम की प्रशंसा की। हालांकि अधिसूचना के कारण कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन हुए और कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके के सदस्यों ने मैसूर, मांड्या और बेंगलूर में प्रदर्शन किया। शेट्टार ने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो यह कहे कि बोर्ड का गठन होना है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बोर्ड को मंजूरी का विषय संसद के सामने आना है और इस पर विचार विमर्श होना है। कानून के तहत, संशोधन की जगह है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:48 AM
टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत बनाये रखनी जरूरी : गावस्कर

चेन्नई। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट के महत्व पर जोर देते हुए आज क्रिकेट प्रशासकों से लंबी अवधि के प्रारूप की सर्वोच्चता बनाये रखने की अपील की। गावस्कर ने मंसूर अली खां पटौदी मेमोरियल भाषण में क्रिकेट प्रशासकों को याद दिलाया कि यह सुनिश्चित करना उनका काम है कि टेस्ट क्रिकेट की सर्वोच्चता बनी रहे। पटौदी का 2011 में निधन हो गया था और उनकी याद में पहली बार यह लेक्चर आयोजित किया गया। आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन की उपस्थिति में गावस्कर ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट सर्वोच्च है। इसी प्रारूप के जरिये आपकी पहचान बनती है। आप टेस्ट स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। यह मायने रखता है। टेस्ट खेलने वाले दस देशों में से चार या पांच प्रमुख देश है जिन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट आगे भी सर्वोच्च बना रहे।’ उन्होंने कहा, ‘वह टेस्ट क्रिकेट है जो पुरुषों को लड़कों से अलग करता है। मैं सभी प्रशासकों से इस पर गौर करने का आग्रह करता हूं।’ पटौदी के परिवार का कोई भी सदस्य इस अवसर पर मौजूद नहीं था। उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर अस्वस्थ हैं। भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें लेक्चर में उपस्थित थी। गावस्कर ने पटौदी और उनके करिश्माई व्यक्तित्व को लेकर कुछ दिलचस्प किस्से सुनाये। उन्होंने कहा कि वह पटौदी थे जो भारतीय क्रिकेट में आक्रामकता लेकर आये। गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके जमाने में सबसे बड़ा इनाम फिल्मी जगत की महिलाओं के साथ समय बिताना होता था, जबकि आज के क्रिकेटरों के लिये आईपीएल हो सकता है। गावस्कर की इस टिप्पणी से भारत और आस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर भी मुस्कराने लगे। गावस्कर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में बदलाव का श्रेय पटौदी को जाता है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदला। उन्होंने स्पिनरों को आगे बढाया। वह गेंदबाजों को मैदान के बाहर शाट जमाने से नहीं हिचकिचाते थे। केवल सीके नायडू और लाला अमरनाथ ऐसा करते थे लेकिन उनके बाद पटौदी ने ही ऐसा किया।’ पटौदी ने 1960 के दशक में भारतीय टीम की अगुवाई की। उनके नेतृत्व में ही भारत ने 1968 में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विदेशी सरजमीं पर जीत दर्ज की थी। गावस्कर ने कहा, ‘उन्होंने पूरी मनोेवृत्ति बदल दी। उन्होंने भारतीय टीम में विश्वास भरा कि वह किसी भी टीम से खेल सकती है और जीत सकती है।’ गावस्कर ने कहा कि इसमें बड़ी उलझन होती थी पटौदी को किस नाम से बुलाया जाये। उन्हें नवाब साहिब कहा जाए, या टाइगर, या पटौदी साहिब या कप्तान। उन्होंने कहा कि पटौदी मजाक करने में भी पीछे नहीं रहते थे। गावस्कर ने बताया कि किस तरह से एक बार उन्होंने अपने साथियों को बेवकूफ बनाया था। गावस्कर ने कहा कि पटौदी अपने साथियों के साथ शिकार पर निकले थे और उन्होंने अपने नौकरों को डकैतों की वेशभूषा में आने के लिये कहा और बंधक बनाने का नाटक रच दिया। गावस्कर ने भारत और आस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों से भी आगामी टेस्ट श्रृंखला में मनोरंजन का तत्व जोड़ने की अपील की। उन्होंने युवा क्रिकेटरों से कहा कि वह किसी उपलब्धि का जश्न आक्रामक अंदाज के बजाय चेहरे पर मुस्कान लाकर मनायें। उन्होंने यह टिप्पणी विराट कोहली के जश्न मनाने के तरीके को लेकर की।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:51 AM
ममता ने निर्वाचन आयोग से हड़ताल का आह्वान करने वाले राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल निर्वाचन आयोग से हड़ताल का आह्वान करने वाले राजनैतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। ममता ने हड़ताल के खिलाफ अदालत के आदेशों का संदर्भ देते हुये कहा, ‘निर्वाचन आयोग से मेरा विनम्र आग्रह है कि बंद का आह्वान करने वाले राजनैतिक दलों पर प्रतिबंध लगाया जाये।’ उन्होंने कहा, ‘हम राज्य में काम का माहौल फिर से बहाल करने में सफल हुये हैं। काम के माहौल के मामले में अभी हम देश में सबसे आगे हैं।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘लोगों ने हड़ताल को नकार दिया है। इसके लिये मैं उन्हें बधाई देती हूं।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘शहर और राज्य में आज अधिकतर दुकानें एवं बाजार खुले रहे। अधिकतर सरकारी विभागों में 100 फीसदी मौजूदगी रही, कुछ विभागों में 97-98 फीसदी मौजूदगी रही।’ उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ हैं, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं जिनपर इस हड़ताल का आह्वान किया गया। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह बंगाल में हड़ताल की इजाजत नहीं देंगी क्योंकि इससे कर्ज के बोझ तले दबे राज्य को भारी वित्तीय नुकासान होता है। राज्य में हड़ताल का आंशिक प्रभाव पड़ने और अनेक बाजारों के बंद रहने और ज्यादातर बसों एवं टैक्सियों के सड़कों से नदारद रहने की बात कहे जाने पर ममता ने अपना आपा खो दिया और कहा, ‘आप किस समूह से हैं? आप किसी खास मीडिया समूह से हैं, इसलिये आप इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं। कृपया जाकर उन बाजारों को देखिये।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:52 AM
देशव्यापी हड़ताल के दौरान नोएडा में हिंसा

नोएडा। मजदूर संघों के आह्वान पर आज शुरू दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल के दौरान कल नोएडा में कामगारों और कारखाना मालिकों के बीच हिंसा हुई और वाहनों को आग लगाये जाने के बाद अधिकारियों को इलाके में पीएसी तैनात करनी पड़ी। कामगारों ने नोएडा फेज 2 इलाके में औद्योगिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामगारों ने सेक्टर 82 से ग्रेटर नोएडा के प्रवेश स्थल के बीच एक कार, एक बस और एक दमकल इंजन को आग लगा दी। व्यवसायिओं ने कहा कि लोग अंदर घुस गये और लूटपाट की।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:53 AM
कोलकाता में वाममोर्चा के 30 समर्थक गिरफ्तार

कोलकाता। ट्रेड यूनियन संघ की ओर से आहूत दो दिवसीय देशव्यापी बंद के पहले दिन कोलकाता महानगर में आज वाममोर्चा के 30 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि वाममोर्चा समर्थकों को हाजरा चौराहा और स्ट्रैंड रोड क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:53 AM
सेवाकर विभाग ने डेकोरेटरों के निवास की तलाशी ली

मुम्बई। महाराष्ट्र के मंत्री भास्कर जाधव के घर की आयकर विभाग द्वारा तलाशी के अगले ही दिन सेवाकर विभाग ने कल उन डेकोरेटरों के दफ्तरों की तलाशी ली जिन्होंने उनके बेटे-बेटी की तड़कभड़क वाली शादी के लिए सजावट की थी। सूत्रों ने बताया कि उपनगरीय इलाके में स्थित डी जी डेकोरेटर्स के दफ्तर और उसके मालिक के घर की सेवाकर विभाग ने तलाशी ली और उसका बयान दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने डी जी डेकोरेटर्स के मुंबई स्थित सात परिसरों की तलाशी ली वहीं केंद्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया निदेशालय भी सतारा जिले के कराद में शाह नाम के व्यक्ति के दफ्तर और आवास की तलाशी ली। शाह ने 13 फरवरी को हुयी इस शादी के लिये कथित तौर पर धन मुहैया कराया था। इस शादी समारोह में कैबिनेट के लगभग हर सदस्य ने शिरकत की थी। सूत्रों ने बताया, ‘हमारे अधिकारी करार पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।’ रिपोर्ट के अनुसार मंत्रर जाधव के बेटे-बेटी की शादी में शरीक हुये मेहमानों के लिये 22 हैलीपैड निर्मित किये गये थे। आयकर विभाग ने भी सोमवार को जाधव के मकानों की तलाशी ली थी। दरअसल जब राज्य के अधिकतर हिस्सों पर भयंकर सूखे के बादल मंडरा रहे हैं तब चिपलून में मंत्री के बेटे की शादी खूब तड़क भड़क के साथ हुई थी, इसके बाद वह इन एजेंसियों के निशाने पर आ गए। आयकर विभाग के सूत्रों ने कल बताया था कि 18 फरवरी को चिपलून और कराद में उनके मकानों और होटल की तलाशी ली गयी। आयकर अधिकारियों ने राकांपा नेता से पूछताछ भी की। विभाग ने सोमवार रात को राकांपा नेता उनके चिपलून स्थित आवास पर बयान दर्ज किया। जाधव के बेटी और बेटी की शादी में हुये भारी खर्च के संबंध में विभाग जानकारी जुटा रहा है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:25 AM
राहुल का प्रगतिशील मेघायल के लिए काम करने का वादा

मावकिरवात (मेघालय)। कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस शासित सरकार के तहत वह और उनकी मां और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रगतिशील मेघालय के लिए काम करेंगे। राजधानी शिलांग से 80 किलोमीटर दूर एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और मैं मेघालय को आगे बढाने की दिशा में काम करेंगे। हम दिल्ली में मेघालय का समर्थन करेंगे और आपकी आवाज का समर्थन करेंगे। हम राज्य के तेजी से विकास करने के लिए हर संभव काम करेंगे।’ मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और कांग्रेस की सरकार की प्रशंसा करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘दिल्ली में आपकी सरकार है जो मेघालय के विकास में सहयोग करना चाहती है। हम चाहते हैं कि दोनों सरकारें मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करे। राज्य में उच्च पदों पर भ्रष्टाचार होने का संकेत देते हुए राहुल ने याद दिलाया कि किस प्रकार से उनके पिता ने कहा था कि खर्च किये गए एक रूपये में केवल 15 पैसा अंतिम व्यक्ति को पहुंचता है। राहुल ने कहा, ‘हमें इसे बदलने की जरूरत है ताकि हमारे लोगों को फायदा हो।’ उन्होंने कहा कि पश्चिम के देश लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन आपके यहां सैकड़ों वर्षो से पारंपरिक रूप से लोकतंत्र है। कांग्रेस उपाअध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र जनता की आवाज है और यह ऐसी आवाज है जिसमें अमीर, गरीब का भेद नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं देश को इस शानदार तोहफे के लिए आपको धन्यवाद देता हूं।’ राहुल ने कहा कि जब हम मेघालय की बात करते हैं तब हम किसी एक जनजाति की बात नहीं करते बल्कि प्रत्येक समूह की बात करते हैं। सभी लोगों को विकास का लाभ मिलनी चाहिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस संदर्भ में मनरेगा, आरटीआई जैसे सरकार के कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम समझते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण है।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:25 AM
2002 दंगापीड़ितों ने की गुलबर्ग सोसाइटी में एनजीओ पर रोक की मांग

अहमदाबाद। गुलबर्ग सोसाइटी दंगों के दर्जन से ज्यादा पीड़ितों ने 2002 के दंगों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए गैर सरकारी संगठनों के 28 फरवरी को सालाना समारोह आयोजित करने पर रोक लगाने की मांग की है। 28 फरवरी 2002 को गुलबर्ग सोसाइटी दंगे में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोग मारे गए थे । सोसाइटी में रहने वाले 15 लोगों ने कल इस संबंध में जिला पुलिस आयुक्त को एक पत्र सौंपा । पत्र में 15 लोगों के दस्तखत हैं जिनके मकान अब भी उस सोसाइटी में है। उन्होंने 28 फरवरी के दिप गुलबर्ग सोसाइटी में पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है। पत्र में कहा गया, ‘हम आपसे हमारे सोसाइटी में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने और 28 फरवरी को एनजीओ और बाहरी व्यक्तियों द्वारा हमारे सोसाइटी में कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगाने की मांग करते हैं ताकि हम अपने करीबियों को शांतिपूर्वक याद कर सकें।’ बिना किसी एनजीओ का उल्लेख किए पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों से सोसाइटी में ऐसे आयोजन नियमित तौर से करने वाले संगठन उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर रूपये बनाने में लगे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड का एनजीओ सिटीजंस फॉर जस्टिस एंड पीस 2002 के दंगा पीड़ितों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने में सक्रिय है और हर साल वह पीड़ितों के परिवारों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए गुलबर्ग सोसाइटी में हर साल कार्यक्रम आयोजित करता है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:25 AM
खुर्शीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पारिवार संचालित एक ट्रस्ट के लिए जारी कोष का कथित आपराधिक गबन करने के लिए केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुइस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग संबंधी एक याचिका को आज यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह उसके ‘अधिकार क्षेत्र’ से बाहर है। मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट सौम्या चौहान ने दिल्ली आधारित संगठन भगत सिंह क्रांति सेना के अध्यक्ष तजिंदर पाल सिंह बग्गा की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि उन्हें मामला उत्तर प्रदेश की एक अदालत के समक्ष दायर करना चाहिए। अदालत ने कहा, ‘... अदालत का विचार है कि वर्तमान मामले में सुनवायी करके फैसला सुनाना उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।’ अदालत ने कहा, ‘इसलिए याचिका को याचिकाकर्ता (बग्गा) को इस सलाह के साथ लौटाया जाता है कि उन्हें मामले को एक ऐसी अदालत के समक्ष दायर करना चाहिए जो इसकी सुनवायी कर सके।’ अदालत ने कहा कि बग्गा को याचिका उत्तर प्रदेश में दायर करनी चाहिए। अदालत का यह आदेश बग्गा की याचिका पर आया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि खुर्शीद ने डा. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के लिए आवंटित राशि का गबन किया। बग्गा ने अपनी याचिका में अदालत से दक्षिण दिल्ली स्थित जामिया नगर पुलिस थाने को यह निर्देश देने की मांग की थी कि वह खुर्शीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे और कोष के कथित गबन की जांच करे। न्यायाधीश ने बग्गा की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि ना ही अदालत आदेश दे सकती है और न ही प्रतिवादियों (खुर्शीद दम्पती) के खिलाफ मामला दर्ज करना जामिया नगर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में है। न्यायाधीश ने अपने तीन पृष्ठों के आदेश में कहा कि बग्गा अपना मामला उत्तर प्रदेश के एक उचित अदालत में दायर कर सकते हैं क्योंकि कथित अपराध वहीं हुआ और कोष के गबन का मामला भी वहीं हुआ। बग्गा ने अदालत से अनुरोध किया था कि पुलिस को निर्देश दे कि वह न्यायिक प्रक्रिया में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के संबंध में खुर्शीद और लुइस के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी के लिए भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करे।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:26 AM
दोस्तों ने किशोर को जिंदा जलाया

तेजपुर। असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली इलाके में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक 15 वर्षीय दोस्त को जिंदा जला दिया। पुलिस ने बताया कि भारवेरी गांव के राजेश कुर्मी को बीती रात उसके घर से घसीटकर आग लगा दी गयी। किशोर ने मृत्यु पूर्व दिए गए अपने बयान में तीन किशोरों के नाम लिखाए हैं जिन्होंने कथित रूप से उसे आग लगायी। किशोर ने सुबह कनकलता सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन स्कूली छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया जिनकी उम्र दस, 11 और 15 साल है । इस घटना से इलाके में रोष भड़क उठा और आक्रोशित भीड़ ने तीनों बच्चों के घरों को आग लगा दी। मिसामारी पुलिस थाने तथा ढेकियाजुली इलाकों में आगजनी की इस घटना के बाद सुरक्षा बढा दी गयी तथा शांति बैठक आयोजित की गयी। आल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन की स्थानीय इकाई ने मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग तथा शांति कायम करने की अपील की है ।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:26 AM
पूर्व डीआईजी समेत पांच के यहां पुलिस का छापा, 78.85 लाख रुपये नकद बरामद

पटना। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई (ईओयू) ने भयादोहन के मामले में पूर्व डीआईजी आलोक कुमार और भ्रष्ट तरीके से संपत्ति जमा करने के मामले में तीन लोगों सहित पांच पदाधिकारियों के ठिकानों पर आज छापेमारी कर 78.85 लाख रुपये नकद सहित लाखों के निवेश और अचल संपत्ति के कागजात बरामद किये। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि एक शराब व्यवसायी से 10 करोड रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी निलंबित सारण प्रक्षेत्र के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक आलोक कुमार और उनके एक सहयोगी दिनेश शर्मा के पटना स्थित ठिकानों पर छोपमारी कर आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई ने भयादोहन मामले में जमीन खरीद बिक्री के कई दस्तावेज बरामद किये। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने बीते पांच फरवरी को आलोक कुमार को निलंबित कर दिया था। कुमार अभी इस मामले में अप्राथिमिकी अभियुक्त हैं। अनुसंधान के क्रम में मिले सबूत के आधार पर उनके यहां छापेमारी की गयी। एडीजी ने बताया कि आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने के तीन अलग अलग मामलों में ईओयू ने राज्यभर में छापेमारी कर तीन पदाधिकारियों के यहां 16 ठिकानों पर कुल 78.85 लाख रुपये नकद, अचल संपत्ति, निवेश और बैंक जमा के दस्तावेज बरामद किया। कुमार ने बताया कि कैमूर जिले में पदस्थापित परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक (एसआई) के पटना, मुजफ्फरपुर और कैमूर जिले में घर मकान और कार्यालय सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 61.98 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। उसके पास 25 एकड से भी अधिक महंगी जमीन के दस्तावेज, चार बहुमंजिला मकान, बैंकों में लाखों के जमा के सबूत भी मिले है। अपर महानिदेशक ने बताया कि गोपालगंज निवासी ग्रामीण अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार के पटना, गोपालगंज स्थित मकानों और कार्यालय में छापेमारी कर 14 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं। कुमार के यहां से बैंक, एलआईसी निवेश के 20 लाख से अधिक के निवेश के दस्तावेज, कई स्थान पर जमीन , मकान और महंगे आभूषण होने के सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर प्रमंडल के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता नागेश्वर शर्मा पटना, औरंगाबाद और समस्तीपुर स्थित मकान , कार्यालयों में की गयी छापेमारी में 2.87 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। शर्मा के यहां लाखों की महंगी गाड़ियां जिसमें दो बीएमडब्ल्यू कार, एक लैंडक्रूजर, एक इनोवा और एक फार्चूनर गाड़ी बरामद की गयी है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 10:01 AM
दफ्तर खोलने के लिए विश्व का चौथा सबसे महंगा गंतव्य है कनाट प्लेस

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली का दिल कहलाने वाला कनॉट प्लेस दुनिया का चौथा सबसे महंगा कार्यालय गंतव्य है। प्रापर्टी परामर्शक कंपनी कुशमन एंड वेकफील्ड की ताजा रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। 2011 की सूची में कनॉट प्लेस पांचवें स्थान पर था। कुशमन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के अनुसार कनॉट प्लेस दुनिया के चौथे सबसे महंगे कार्यालय गंतव्य के रूप में उभरकर सामने आया है। पिछले साल की तुलना में यह सूची में एक पायदान चढा है। कनॉट प्लेस में दफ्तर खोलने के लिए किसी भी कंपनी को 162 डालर वर्ग फुट सालाना तक खर्च करने पड़ेंगे। कुशमन एंड वेकफील्ड के सर्वेक्षण में दुनिया के 63 देशों के महंगे कार्यालय स्थलों की तुलना की गई है। लंदन का वेस्ट एंड कार्यालय खोलने के लिए दुनिया का सबसे महंगा स्थान है। यहां दफ्तर खोलने पर 262 डालर प्रति वर्ग फुट सालाना तक खर्च करने होंगे। पांच साल बाद उसने शीर्ष स्थान फिर से हासिल किया है। अभी तक सबसे महंगा कार्यालय गंतव्य के रूप में हांगकांग का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) था। रियो द जनेरियो (ब्राजील) का जोना सुल इस बारे सूची में 11वें से आठवें स्थान पर आ गया है। वहीं जापान के तोक्यो का सीबीडी पांचवें, मॉस्को छठे तथा बीजिंग सातवें स्थान पर है। इस सूची में न्यूयार्क का मिडटाउन आठवें, सिडनी का सीबीडी नौवें तथा फ्रांस का पेरिस दसवें स्थान पर है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 10:01 AM
झामुमो अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगा : हंसदा

जमशेदपुर। झामुमो के एक नेता ने कहा है कि पार्टी झारखंड में सरकार बनाने के लिए अपनी गरिमा नहीं गिराएगी और अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए उसने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी की पूर्वी सिंहभूम इकाई के प्रमुख रमेश हंसदा ने कहा कि पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन ने हमें चुनाव के लिए तैयार होने का निर्देश दिया है और सभी लोकसभा एवं विधानसभा सीटों की जमीनी स्थिति का आकलन करने को कहा है। हंसदा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोरेन ने सभी जिला इकाइयों को इस संबंध में चार मार्च तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा नीत गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने के बाद झामुमो ने वैकल्पिक सरकार बनाने का प्रयास किया था। लेकिन वह सरकार बनाने के लिए अपनी गरिमा नहीं गिराएगी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 10:02 AM
एफसीआई गोदाम में घुसने पर ग्रीनपीस के 12 कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदामों में यहां घुसपैठ के आरोप में ग्रीनपीस इंडिया के 12 कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया गया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। ग्रीनपीस के कार्यकर्ता कृषि मंत्री शरद पवार द्वारा अपनाये गये रुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिन्होंने जीन स्तर पर संवर्धित (जीएम) फसलों में शोध का समर्थन किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के धारा 448:34 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह धारा बिना अधिकार के प्रवेश करने से संबंधित है। सभी 12 व्यक्तियों को जमानत पर रिहा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने मायापुरी क्षेत्र में एफसीआई के गोदाम में बिना अनुमति के प्रवेश किया था।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 10:02 AM
अदालत ने छूट का दुरूपयोग करने पर पलांदे की जमानत रद्द की

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने हत्या के कई मामलों को लेकर जेल में बंद विजय पलांदे को शहर के एक कारोबारी की हत्या के मामले में 2007 में मिली जमानत रद्द कर दी। शहर के कारोबारी स्वराज रंजनदास की हत्या के मामले में पलांदे की जमानत खारिज करने की मांग वाली महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पीवी हरदास और न्यायमूर्ति अभय थिप्से ने कहा कि छूट मिलने के बाद पलांदे तीन हत्याओं सहित कई गंभीर अपराधों में शामिल रहे। पलांदे को रंजनदास के अपहरण और हत्या के मामले में अगस्त 1998 में गिरफ्तार किया गया था। दिसंबर 2002 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सात दिसंबर 2007 को उच्च न्यायालय ने उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए उनकी जमानत मंजूर की। हालांकि अगले साल 60 दिन की पैरोल के दौरान वह भाग गया और 2003 से 2006 तक फरार रहा। अतिरिक्त जन अभियोजक एस मनकुंवर देशमुख ने दलील दी कि पलांदे ने तीन हत्याओं सहित सात गंभीर अपराध करके 2007 में मिली छूट का दुरूपयोग किया इसलिए उनकी जमानत रद्द होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 10:03 AM
कुरियन ने बलात्कार के आरोपों पर राज्यसभा सदस्यों को लिखा पत्र

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुरू होने के ठीक पहले राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने सदन के सदस्यों को पत्र लिख कर कहा है कि 17 साल पुराने सूर्यानेल्ली बलात्कार मामले में पुलिस की तीन जांच और दो न्यायिक प्रक्रियाओं में उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया है। पीड़िता ने हाल ही में मांग की थी कि कुरियन को इस मामले में आरोपी बनाया जाए। उसके बाद से हमले झेल रहे कुरियन ने अपने पत्र में घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत नोट संलग्न करते हुए अपील की है कि ‘कृपया पूरी सामग्री पढें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें।’ केरल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता का राज्यसभा सदस्यों तक पहुंचने का यह प्रयास काफी महत्व रखता है क्योंकि उन्होंने यह कदम बजट सत्र शुरू होने के एक दिन पहले उठाया है। ऐसी संभावना है कि विपक्ष इस मुद्दे को उठा सकता है और उनके इस्तीफे की मांग कर सकता है। पत्र के साथ संलग्न नोट का शीषक ‘प्रो. पी जे कुरियन के बारे में सचाई’ है। इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा गलत आरोपों की तीन बार जांच की गयी। दो जांच वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल में हुई। केरल उच्च न्यायालय ने उन्हें आरोपमुक्त कर दिया और 2007 में उच्चतम न्यायालय ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि प्रो. कुरियन अपने को निर्दोष साबित करने के लिए और क्या कर सकते हैं? पत्र में माकपा पर आरोप लगाया गया है कि वह उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले को केरल उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें आरोपमुक्त बनाए जाने के फैसले से जोड़ने का प्रयास करते हुए दुष्प्रचार कर रही है। कुरियन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में केरल उच्च न्यायालय के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसमें मुख्य सूर्यानेल्ली मामले में 35 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह गौर किया जाना चाहिए कि प्रो. कुरियन इस मामले में आरोपी नहीं थे।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:44 AM
बांग्लादेश ने चीन को 3.2 से हराकर उलटफेर किया

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने कल यहां हीरो पुरुष हाकी विश्व लीग दूसरे दौर के मुकाबले में पहला उलटफेर करते हुए चीन की मजबूत टीम को रोमांचक मुकाबले में 3.2 से हराया जबकि आयरलैंड ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दुनिया की 40वें नंबर की टीम बांग्लदेश एक समय 18वें नंबर की टीम चीन के खिलाफ 1.2 से पिछड़ रही थी लेकिन जोरदार वापसी करके जीत दर्ज करने में सफल रही। बांग्लादेश की ओर से ममुनुर रहमान छायन (पांचवें मिनट), मोहम्मद मोइनुल इस्लाम (34वें मिनट) और पुष्कर खीसा (50वें मिनट) ने गोल दागे। चीन की तरफ से युबो ना (11वें मिनट) और कप्तान मी जी (27वें मिनट) ने गोल किया। दूसरी तरफ आयरलैंड ने एकतरफा मुकाबले में फिजी को 13.0 से रौंदा। आयरलैंड की ओर से एलेन सोथर्न (60, 64 और 66वें मिनट) में गोल दागे। क्रिस्टोफर कार्गो (31वें और 55वें मिनट) और कोनोर हार्टे (41वें और 58वें मिनट) ने दो-दो गोल किए जबकि माइकल डार्लिंग (12वें मिनट), पीटर ब्राउन (14वें मिनट), फेली मैकग्वायर (23वें मिनट), युगेनी मैगी (34वें मिनट), शेन ओ डोनोगी (45वें मिनट) और ज्यौफ्री विलियम मकाबे (63वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। आयरलैंड ने इससे पूर्व अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5.2 से हराया था। टीम अपने अगले मुकाबले में आज मेजबान भारत से भिड़ेगी। फिजी को कल चीन का सामना करना है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:45 AM
भारत को यूएनएचआरसी में श्रीलंका के खिलाफ मतदान करना चाहिए : भाकपा

नई दिल्ली। वेलुपिल्लै प्रभाकरण के कम उम्र के बेटे की निर्मम हत्या को श्रीलंका के मानवाधिकारों का उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण करार देते हुए भाकपा ने आज कहा कि पार्टी चाहती है कि भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सत्र में श्रीलंका के खिलाफ मतदान करे और दूसरों को भी इसके लिए तैयार करे। न्यायमूर्ति राजेन्द्र सच्चर के साथ संवाददाताओं से बातचीत में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा कि अगले महीने यूएनएचआरसी का सत्र जिनिवा में होने जा रहा है जो भारत के लिए परीक्षा जैसी होगा क्योंकि पुरी दुनिया इस मुद्दे पर भारत का रूख जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को गृह युद्ध के दौरान श्रीलंका में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को श्रीलंका पर अपना रूख सार्वजनिक करना चाहिए। राजा ने कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित 12 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या का चित्र श्रीलंका के मानवाधिकारों के उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण है। इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष तौर पर भारत को ध्यान देना चाहिए। किसी को चुप नहीं रहना चाहिए। भाकपा नेता ने कहा कि भारत जानता था कि श्रीलंका में तमिलों के साथ बर्बर युद्ध चल रहा है लेकिन सरकार ने इसकी चिंता नहीं की। अब हमारे पास तमिलों का समर्थन करने का स्वर्णिम मौका है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:45 AM
ब्लैकबेरी सेवाओं पर पकड़ बनाने के उपाय करे एमटीएनएल : डॉट

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल को 28 फरवरी तक ब्लैकबेरी सेवाओं को कानूनी रूप से पकड़ने की प्रणाली लगाने को कहा है। डॉट ने कहा है कि यदि वह ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे 1 मार्च से मूल्यवर्धित सेवाएं बंद करनी होंगी। एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए के गर्ग को दूरसंचार विभाग ने पत्र लिखकर कहा है कि यदि कंपनी विभाग द्वारा तय नियमों को पूरा करने में विफल रहती है, तो उसे ये सेवाएं बंद करनी होंगी। दूरसंचार विभाग ने पिछले साल नवंबर में सभी दूरसंचार कंपनियों को कानूनी तरीके से ब्लैकबेरी सेवाओं को पकड़ने की प्रणाली 31 दिसंबर, 2012 तक स्थापित करने को कहा था, अन्यथा उन्हें ये सेवाएं बंद करनी होंगी। दूरसंचार कंपनियों के और समय मांगने के आग्रह को विभाग ने ठुकरा दिया था। पत्र में कहा गया है, ‘ऐसा पता चला है कि एमटीएनएल ने अभी तक इस तरह का समाधान तैयार नहीं किया है। ऐसे में उसे 28 फरवरी तक इसे लगाना होगा। अन्यथा उसके बाद उसे ये सेवाएं बंद करनी होंगी।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:46 AM
भारत के साथ व्यापार संबंध बढाने की भारी संभावना : कैमरन

अमृतसर। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार संबंध बढाने की भारी संभावना है। कैमरन ने यहां ‘लाल किला’ चावल मिल का दौरा करने के बीच यह बयान दिया। इस दौरान अमृतसर स्थित कंपनी द्वारा बासमती चावल की आपूर्ति के लिए ब्रिटेन स्थित एक समूह के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। ‘लाल किला’ के निदेशक अरविंदर पाल सिंह ने कैमरन के हवाले से कहा कि इस समझौते से व्यापार संबंधों के विकास के एक नए युग की शुरुआत होगी। ‘लाल किला’ 12,000 टन बासमती चावल का ईस्ट एंड फूड्स कंपनी को निर्यात करेगी। कैमरन ने कहा कि बासमती चावल ब्रिटेन में एक प्रमुख खाद्य बन रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में ब्रिटेन के लोग भारतीय सुगंधित बासमती चावल खाने के आदी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत विशेषकर पंजाब द्वारा कृषि के क्षेत्र में दर्ज की गई प्रगति पर ब्रिटेन को गर्व है। सिंह ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को धान प्रसंस्करण मिल दिखाई गई जहां चावल उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इससे पहले, कैमरन को फुलकारी शाल और स्वर्ण मंदिर की एक तस्वीर भेंट की गई। कैमरन के साथ ईस्ट एंड फूड्स के निदेशक कुलदीप सिंह वोहरा, भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त जेम्स बेवन और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:46 AM
दो बहनों के साथ बलात्कार करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

राजकोट (गुजरात) । पिछले दो महीने के दौरान दो बहनों के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कल इस आशय की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि इन दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब कर परामर्शक फर्म में एकाउंटेंट के रूप में काम करने वाली 20 वर्षीय पीड़ित ने फर्म के मालिक हिरेन राजपारा और उसके दो मित्र अली हुसैन और अशोक पटेल पर उसे और अपनी बहन की यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया। महिला पुलिस थाने के प्रभारी जी एच मकवाना ने कहा कि तीन आरोपियों में पटेल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। शिकायतकर्ता के अनुसार, जाम नगर निवासी अली हुसैन ने उसके साथ बलात्कार किया और जब वह कार्यालय में दो महीने अकेली थी। उसे गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गई। जब राजपारा को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तब उन्होंने भी ब्लैकमेल करना शुरू किया और दो बार बलात्कार किया और इसके बाद पटेल ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू किया। पुलिस ने कहा कि लड़की जब छुट्टी पर गई, तब उसकी छोटी बहन ने फर्म में काम करना शुरू किया और उसके साथ भी राजपारा और अली ने दुर्व्यवहार किया और बलात्कार किया।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:47 AM
पाकिस्तान में विस्फोट, आध्यात्मिक नेता के पौत्र की मौत

कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक धार्मिक सभा के निकट हुए विस्फोट में एक प्रमुख आध्यात्मिक नेता के पौत्र की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह विस्फोट सिंध प्रांत के जैकबाबाद के निकट सभा स्थल से कुछ दूरी पर कम्बर शरीफ के पीर हुसैन शाह के काफिले को निशाना बनाकर किया गया। पुलिस अधिकारी मुहम्मद ब्रोही ने बताया कि बम सड़क किनारे रखा गया था और रिमोर्ट कंट्रोल से विस्फोट किया गया। इस हमले में शाह के पौत्र शफीक हुसैन शाह की मौत हो गई। घायलों में शाह और उनका एक दूसरा पौत्र जकी शाह भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:47 AM
भारत-पाकिस्तान के पत्रकारों ने विशेष वीजा देने का आग्रह किया

चंडीगढ। भारत और पाकिस्तान के पत्रकारों ने कल अपने-अपने देश की सरकारों से पत्रकारों के लिये विशेष वीजा शुरू करने का आग्रह किया ताकि वे दोनों देशों में न्यूनतम रोक के साथ जा सकें। यहां आयोजित एक सम्मेलन में लाहौर और चंडीगढ प्रेस क्लब ने यह माना कि दोनों देशों के पत्रकार समुदाय के बीच संपर्क बना रहे और नियमित तौर पर मीडिया प्रतिनिधिमंडलों का आना-जाना जारी रहे। चंडीगढ की मेजबानी में आयोजित पांचवें पंज दरया मीडिया सम्मेलन में पाकिस्तान के 32 पत्रकार शामिल हुये, जिनमें तीन महिला पत्रकार भी शामिल हैं। दोनों प्रेस क्लबों ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से मीडियाकर्मियों और पत्रकारिता के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण को बढावा देने की अपील की। दोनों क्लबों ने सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित कर दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिये काम करने की बात कही गयी। इस मौके पर लाहौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अर्शद अंसारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण संबंध कायम रखने के लिये मीडिया को ‘सकारात्मक भूमिका’ निभानी होगी। अंसारी और चंडीगढ प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखबीर बाजवा ने कहा कि दोनों देशों की अनुमति से दोनों क्लब एक दूसरे के देश में अध्ययन के लिये युवा पत्रकारों के प्रायोजक बनना चाहेंगे ताकि उन्हें जमीनी हकीकत मालूम हो और वे सही तस्वीर पेश कर सकें।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:48 AM
काटजू को पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बारे में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्केंडय काटजू द्वारा की गयी टिप्पणी पर सख्त एतराज जताते हुए कहा कि उन्हें पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र के दौरान परसों दिए गए राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के बाद आज सरकार की ओर से जवाब देते हुए नीतीश ने बिहार में प्रेस की आजादी को लेकर पीसीआई दल की रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रस्त विचार बताते हुए अपने बारे में काटजू द्वारा की गयी टिप्पणी पर आज सख्त एतराज जताया और कहा कि उन्हें पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। काटजू द्वारा बिहार के नीतीश की धनानंद और नंद वंश से तुलना किए जाने पर कहा, ‘मुझे बहुत तकलीफ हुई है, इतिहास पढने वालों को मालूम है कि धनानंद क्यों कहा गया किसी को’। उन्होंने कहा, ‘हमारी धनानंद या नंद वंश से तुलना किस बात की, हम तो चांदी का चम्मच मुख में लेकर पैदा नहीं हुए’। नीतीश ने कहा संभव कि कोई धनानंद बन सकता है। किसने अधिकार दिया है। किसी संवैधानिक संस्था के पद पर बैठे हुए व्यक्ति क्या यह अधिकार है कि जो मर्जी में आए बोले और एकतरफा बोले। नीतीश ने कहा कि वे सभी संवैधानिक संस्था का आदर करते हैं, लेकिन यह परस्पर सम्मान और मर्यादा यह सभों पर लागू होती है । बिहार में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर काटजू द्वारा गठित तथ्य अन्वेषण दल के गठन की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि सांच को आंच क्या है, हम पर यह सब बंदरघुडकी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि कौन से तथ्य अन्वेषण दल की बात कर रहे हैं। उनका नाम लेकर वे उनका पद बढाना चाहते हैं। सारी दुनिया जानती है कि वे किनके साथ जुडे हुए, किनके लिए काम कर रहे हैं । पीसीआई अध्यक्ष मार्केंडेय काटजू की गत वर्ष फरवरी में पटना विश्वविद्यालय की यात्रा का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि पटना कॉलेज के प्राचार्य ने विरोध किया और वे उनकी सरकार के खिलाफ भाषण देने लगे। उन्होंने कहा कि हम पर भाषण इसलिए दिया क्योंकि कि हमारी बेहतर पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है। हम एक साधारण किसान वैद्य से हैं । नीतीश ने कहा, ‘मान लिया काटजूजी आपके दादा कैलाशनाथ काटजू मध्य प्रांत के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता थे । शायद राज्यपाल और केंद्र में मंत्री भी रहे । लेकिन हमारे दादा गांव में रहने वाले एक किसान थे । नीतीश ने कहा, ‘कम से कम अपना नहीं तो जिन पदों पर आप रहे हैं उसकी गरिमा का तो ख्याल रखना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में किसी बात का अभिमान नहीं। मैं लोगों से सीखता हूं। आज तक एक भी क्षण इस बात का एहसास नहीं हुआ कि हम सत्ता में है बल्कि हमें यह एहसास हुआ है कि हमें जनता ने जिम्मेदारी दी है।’ नीतीश कुमार ने कहा कि हम बोलते नहीं हैं, बदार्शत करते हैं और हम भगवान बुद्ध को मानते हैं, अपमान को झेलते हैं लेकिन सदन में कल प्रतिपक्ष के नेता ने इसकी चर्चा की तो आज उस पर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को अधिकार मिला हुआ है जो मर्जी में आए बोलते रहे, कोई पद की गरिमा का ख्याल नहीं।’ उन्होंने कहा कि हमारे यहां भगवान बुद्ध के 2550वें परिनिर्वाण के अवसर पर उनकी स्मृति में बुद्ध स्मृति पार्क की स्थापना की गई है और नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से पुर्नजीवित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने काटजू के बारे में कहा कि उन्होंने गलत नम्बर डायल किया है और कहा कि जरा उनके कॉल डिटेल को देखा जाए कि वे किन लोगों से बातें कर रहे या पीसीआई दल की रिपोर्ट किन लोगों को ई-मेल की गई।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:49 AM
वेबसाइटों के खिलाफ जनहित याचिका पर अदालत का पांच मंत्रालयों को नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने विभिन्न सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई तथा देश में उन्हें उनके संचालन से होने वाली आय पर कर वसूलने के लिये दायर जनहित याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय समेत पांच केंद्रीय मंत्रालयों से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति बी डी अहमद और न्यायमूर्ति आर वी इवासर की पीठ ने कानून एवं न्याय मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भी नोटिस जारी किया है और उन्हें छह सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख नौ अप्रैल तय की। उसने पहले सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय , फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया को नोटिस जारी किया था। पूर्व भाजपा विचारक के एच गोविंदाचार्य ने जनहित याचिका दायरकर मांग की कि इन वेबसाइटों को भारत में अपने कारोबार से जो आमदनी होती है, उससे कर हासिल की जाए। अपनी याचिका में राष्ट्रीय स्वभिमान आंदोलन के संरक्षक ने केंद्र और दो वेबसाइटों को यह निर्देश देने मांग की कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार लेखांकन का उचित पालन हो।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:53 AM
खाप ने कहा, वह सम्मान की खातिर हत्या और महिलाओं के पहनावे के नियमों के खिलाफ है

नई दिल्ली। महिलाओं के प्रति कथित रूप से फरमान जारी करने के कारण न्यायिक समीक्षा के दायरे में आयी खाप पंचायतों ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि वे झूठी शान की खातिर हत्या करने और समाज में महिलाओं द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल या उनके जीन्स पहनने के खिलाफ कोई आदेश नहीं देती है। सर्वजातीय सर्व खाप पंचायत ने इस संबंध में शीर्ष अदालत में दाखिल हलफनामे में कहा है कि उसने इस तरह का फरमान जारी करके कभी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है। हलफनामे में कहा गया है कि उसे एक ही गोत्र में विवाह को लेकर कुछ आपत्ति है और हिन्दू विवाह कानून को ऐसे विवाहों को प्रतिबंधित करना चाहिए। हलफनामे के अनुसार लोक अदालतों की तरह ही खाप पंचायतें भी अदालत से बाहर न्याय करने के लिये फैसले लेती हैं और उन गरीबों तथा निरक्षरों के साथ न्याय करती हैं जो अदालत तक नहीं पहुंच सकते हैं। हलफनामे में कहा गया है, ‘भीतरी इलाकों में रहने वाले अधिकतर लोग गरीब और निरक्षर हैं और उनके पास अदालत तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं है। इसलिए वे अपनी खाप पंचायत, सर्व खाप पंचायत या सर्व जातीय सर्व खाप पंचायत के जरिये न्याय मांगते हैं।’ सर्वजातीय सर्व खाप पंचायत ने महिलाओं के प्रति फरमान जारी करने से खाप पंचायतों को रोकने के लिये दायर गैर सरकारी संगठन शक्ति वाहिनी की जनहित याचिका पर शीर्ष अदालत के निर्देशानुसार यह हलफनामा दाखिल किया है। जनहित याचिका में महिलाओं को कथित रूप से परेशान करने और प्रेम विवाह करने वाले युगलों की हत्या करने वाली खाप पंचायतों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका पर पांच मार्च को अंतिम रूप से सुनवाई होनी है। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने कहा था कि महिलाओं के पहनावे और उनके मोबाइल लेकर नहीं चलने के बारे में खाप पंचायतों का आदेश गैरकानूनी है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:56 AM
जनलोकपाल के बाद लड़नी है ‘नामंजूर करने’
‘वापस बुलाने के अधिकार’ की लडाई : हजारे

उन्नाव (उप्र)। शासन और सत्ता में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए जनलोकपाल कानून बनाये जाने की मांग को लेकर संघर्षरत समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि जनलोकपाल बन जाने के बाद भी लडाई थमने वाली नहीं है और इसके बाद ‘राइट टू रिजेक्ट’ और ‘राइट टू रिकाल ’ (जनप्रतिनिधियों की उम्मीदवारी खारिज करने तथा चुने हुए प्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार) की लड़ाई लडनी है। हजारे ने यह बात यहां राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित एक किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों को अपनी शक्ति पहचाननी होगी क्योंकि दिल्ली और प्रदेश की संसद से बडी जन संसद है। हम ही उन्हें काम करने के लिए प्रतिनधि बना कर भेजते हैं ... जनलोकपाल के बाद भी लड़ायी रूकने वाली नहीं है। इसके आगे ‘नामंजूर करने’, ‘वापस बुलाने के अधिकार’ की लड़ायी लडनी होगी। नौजवानों, किसानों और ग्राम पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाने पर केन्द्रित अपने संबोधन में हजारे ने कहा कि केन्द्र अथवा प्रदेश की सरकारों को जल, जमीन और जंगल के अधिग्रहण में ग्राम पंचायतों को भी भरोसे में लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उनका लक्ष्य देश की करीब 120 करोड की आबादी में से कम से कम छह करोड़ लोगों को जागरूक करने का है। परिवर्तन लाने के लिए तो 20 साल लगेंगे और इसके लिए नौजवानों को कुर्बानी देने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। किसान पंचायत को पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक विषमता ही नक्सलवाद की जड़ है। उन्होंने कहा कि आर्थिक नीतियों की विफलता का ही परिणाम है कि 22 सालों के अंदर नक्सलवाद की जड़ें 50 से बढकर 270 जिलों में फैल गयी हैं। जनरल सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि वर्ष 2010 में छत्तीसगढ में नक्सली हमले में सीआरपीएफ जवानों की सामूहिक हत्या के बाद सरकार वहां सेना के माध्यम से दमनात्मक कार्रवाई करवाना चाहती थी, मगर उन्होंने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए टलवा दिया कि सेना देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के लिये है, इसे देशवासियों के सामने शस्त्र लेकर नहीं खड़ा किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जनतांत्रिक देशों में भ्रष्टाचार की समस्या अधिक गंभीर है और भारत में स्थिति बहुत ही खराब है। जनसभा की अध्यक्षता कर रहे अजमेर शरीफ के सूफी हजरत जिलानी ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों को भी जिम्मेदार ठहराया।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 11:57 AM
जरदारी, अशरफ से क्वेटा का दौरा करने की अपील

लाहौर। पाकिस्तान में शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमलों को लेकर फैले आक्रोश के बीच एक अधिकार संगठन ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से अपील की है कि वे क्वेटा का दौरा करें तथा हजारा शिया वर्ग के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खुद कदम उठाएं। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष जोहरा यूसुफ ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, ‘इस साल सात सप्ताह के भीतर ही क्वेटा में हजारा शिया समुदाय के दो नरसंहार किए गए। इनमें 200 से अधिक लोगों की जान चली गई। यह मामला इतना गंभीर हो चुका है कि इसको लेकर सबसे उपरी स्तर पर गौर करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों को हजारा शिया समुदाय के लोगों को सुरक्षा की गारंटी देने के लिए खुद कदम उठाने चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:19 PM
कांग्रेस ने बीजद नेताओं के माओवादियों से संबंध के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की

भुवनेश्वर। ओड़िशा में विपक्षी कांग्रेस ने आज बीजू जनता दल (बीजद) के कुछ नेताओं के माओवादियों से कथित संबंध की सीबाआई जांच कराने की मांग की। यहां के कैपिटल पुलिस थाने में दो शिकायतें दर्ज किये जाने के बाद यह मांग की गयी। सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया। सदन में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री, स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री और बीजद के एक पूर्व नेता के खिलाफ माओवादियों से संबंध के आरोप लगे हैं, इसलिये हम सीबीआई जांच या एक न्यायिक आयोग की स्वतंत्र जांच की मांग करते हैं।’ उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को इन शिकायतों के पीछे की सच्चाई जरूर मालूम होनी चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायत में बीजद के जिस पूर्व नेता का नाम आया है वह एक सांसद हैं। गौरतलब है कि ओड़िशा जन मोर्चा (ओजम) की छात्र इकाई के एक सदस्य प्रफुल्ल कुमार ने यह शिकायत दर्ज करायी थी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:26 PM
उच्च न्यायालय का बच्चों के लिये विशेष अदालतों के गठन पर दिल्ली सरकार को नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नाबालिग बच्चों से यौन अपराधों से संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिये विशेष अदालतों के गठन हेतु दायर जनहित याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य न्यायाधीश डी मुरूगेसन और न्यायमूर्ति वी के जैन ने वकील गौरव कुमार बंसल की जनहित याचिका पर दिल्ली सरकार के कानून, न्याय और विधायी मामलों के विभाग को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अब एक मई को आगे सुनवाई होगी। जनहित याचिका पर विशेष अदालतों के गठन के साथ ही इनके लिये विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। याचिका मे कहा गया है कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून में प्रत्येक जिले में सत्र अदालत स्तर की एक विशेष अदालत स्थापित करने का प्रावधान है और इस कानून की धारा 32 के तहत ऐसे मामलों की सुनवाई के लिये विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति होनी चाहिए। याचिका के अनुसार पिछले साल नवंबर में यह कानून लागू होने के बावजूद सरकार ने अभी तक न तो विशेष अदालतें गठित की हैं और न ही इनके लिये विशेष लोक अभियोजक ही नियुक्त किये हैं। याचिका में आम जनता, सरकारी कर्मचारियों और पुलिस में इस कानून के बारे में पर्याप्त जागरूकता पैदा करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि बच्चों के प्रति हिंसा के संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अध्ययन के अनुसार 18 साल से कम आयु की 15 करोड़ लड़कियों और सात करोड तीस लाख लड़कों से जबरन यौन संबंध तथा यौन हिंसा का शिकार होना पड़ा है। याचिका में सूचना के अधिकार कानून के तहत सरकार से मिले जवाब का भी जिक्र किया गया है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार के उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार कानून की धारा 28 के संदर्भ में अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:27 PM
समुद्री लुटेरों ने दो भारतीयों, चार अन्य को अगवा किया

आबुजा। नाइजीरिया के दक्षिणी तट के निकट सशस्त्र समुद्री लुटेरों ने एक पोत पर हमला करके दो भारतीयों सहित कुल छह लोगों को बंधक बना लिया है। लुटेरों ने 13 लाख डालर की फिरौती मांगी है। पुलिस के प्रवक्ता फिडेलिस ओदुना ने बताया कि शनिवार को बंदूकधारियों ने बायेलसा प्रांत के तट के निकट ‘आरमादा तुआह’ नामक पोत पर हमला किया। इस पोत का परिचालन लागोस स्थित सेंचुरी समूह करता है। ओदुना ने कहा, ‘बंधकों में यूक्रेन के तीन, भारत के दो और रूस का एक नागरिक शामिल है। एक अपहर्ता ने 13 लाख डालर की फिरौती की मांग करते हुए फोन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने सभी छह लोगों का पता लगाने के लिए खुफिया अधिकारियों को तैनात कर दिया है।’ पिछले साल दिसंबर में इसी तरह से पांच भारतीयों को अगवा किया गया था। पिछले महीने इनको रिहा किया गया, हालांकि यह नहीं बताया कि फिरौती दी गई थी या नहीं।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:28 PM
जेटली काल डिटेल्स मामला
कांस्टेबल को न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। भाजपा नेता अरूण जेटली के काल डिटेल्स तक पहुंचने का अवैध प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार कांस्टेबल अरविंद डबास को आज दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि डबास से अब हिरासत में रखकर पूछताछ नहीं करनी है जिसके बाद मुख्य मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश ने डबास को छह मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। डबास को इस मामले में 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (आपराधिक साजिश) तथा आईटी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डबास के वकील नौशाद खान ने कहा कि वह कल अदालत के सामने जमानत याचिका दायर करेंगे। पुलिस ने इस मामले में डबास के अलावा तीन निजी जासूस नीरज, अनुराग और नितिन को भी गिरफ्तार किया है। निजी जासूसों को 22 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, डबास ने एक एसीपी की आधिकारिक ईमेल आईडी हैक करके मोबाइल सेवा प्रदाता से जेटली के काल डिटेल्स उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। नितिन और अनुराग को उत्तरपश्चिम दिल्ली के मुकुंदपुर में कल जबकि नीरज को 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि अनुराग को अमर सिंह फोन टैपिंग मामले में भी गिरत्फ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:30 PM
हत्या की रात प्रेमिका से लगातार लड़ रहे थे पिस्टोरियस

प्रिटोरिया। ब्लेड रनर के नाम से मशहूर ओलंपियन आस्कर पिस्टोरियस अदालत में जब सुनवाई के लिए लौटे तो उन्हें नये आरोप का सामना करना पड़ा कि वह अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की मौत के दिन उसके साथ लगातार लड़ रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओलंपियन पिस्टोरियस को जमानत मिलने की राह पहले ही काफी मुश्किल है और आज अभियोजन पक्ष ने पुलिस के साक्ष्य पेश करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका की इरादतन हत्या की। पुलिस जांचकर्ता हिल्टन बोथा ने अदालत से कहा कि गुरुवार को रीवा के पिस्टोरियस के प्रिटोरिया स्थित घर में मृत मिलने से पहले एक गवाह ने उनकी आवाजें सुनी थी और सुबह दो से तीन बजे के बीच ऐसा लग रहा था जैसे लगातार लड़ाई हो रही है। बोथा ने कहा कि रीवा को बाथरूम के दरवाजे से तीन गोलियां मारी गई जो उनके सिर, कोहनी और कूल्हे पर लगी। उन्होंने कहा गोलियां संभवत: निशाना लेकर चलाई गई थी। उन्होंने कहा, ‘अगर आप आओ और सीधे दरवाजे पर गोलियां चलाओं तो आप टायलेट पर निशाना नहीं लगा पाओगे।’ रीवा को 14 फरवरी को चिकित्सकों ने सुबह सवा चार बजे मृत घोषित किया था। बोथा ने साथ ही कहा कि पिस्टोरियस को गैरलाइसेंसी .38 स्पेशल कैलीबर का हथियार रखने के अतिरिक्त आरोप का भी सामना करना होगा। मंगलवार को सुनवाई को दौरान ओलंपियन और पैरालंपियन एथलीट पिस्टोरियस ने इरादतन हत्या के आरोपों से इनकार किया था। इरादतन हत्या पर आजीवन कारावास का प्रावधान भी है। पिस्टोरियस ने अदालत से कहा था कि उन्होंने बाथरूम के बंद दरवाजे से रीवा को चोर समझकर गोली मारी दी। उन्होंने कहा, ‘मेरा अपनी प्रेमिका की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था।’ मौत के समय केवल संदिग्ध और पीड़िता की घर में थे और ऐसे में अभियोजन पक्ष का मामला काफी हद तक फोरेंसिक साक्ष्यों और गवाहों पर निर्भर है जिन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच बहस हो रही थी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:32 PM
संविधान में ‘बजट’ नहीं ‘वार्षिक वित्तीय वक्तव्य’ का है उल्लेख

नई दिल्ली। जिस आम बजट को लेकर आम लोगों और नौकरी पेशा व्यक्तियों से लेकर वित्तीय विश्लेषकों को बड़ी उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा रहती है, देश के संविधान में इसका उल्लेख ‘बजट’ नहीं, बल्कि ‘वार्षिक वित्तीय वक्तव्य’ के रूप में किया गया है। संविधान के अनुच्छेद 112 में यह व्यवस्था दी गई है कि सरकार हर साल संसद के समक्ष अपने सालाना आय-व्यय का पूरा लेखाजोखा पेश करेगी जिसे ‘वार्षिक वित्तीय वक्तव्य’ कहा जाएगा। इसी वक्तव्य को हम ‘आम बजट’ के नाम से जानते हैं। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग में ‘बजट डिवीजन’ द्वारा तैयार बजट मैनुअल के अनुसार वर्तमान में केन्द्रीय बजट 14 विभिन्न दस्तावेजों के जरिये पेश किया जाता है, इसमें कुछ तो संविधान के प्रावधान के तहत है जबकि कुछ दस्तावेज विवरण अथवा स्पष्टीकरण के तौर पर रखे जाते हैं। यूं तो देश में बजट प्रणाली की शुरुआत 7 अप्रैल 1860 को हो गई थी। तत्कालीन प्रथम भारतीय वित्त सदस्य जेम्स विल्सन ने बजट भाषण पढा था। आजादी के बाद देश के पहले वित्त मंत्री आर.के. षणमुगम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पहला बजट पेश किया। देश में पंचवर्षीय व्यापक सामाजिक आर्थिक विकास कार्यक्रमों को सालाना योजना में तब्दील कर बजट के जरिये सुधार शुरु किये गये।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:33 PM
पादरी ने की बच्चियों से बलात्कार की कोशिश, गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में पांच से सात साल की चार बच्चियों के साथ बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने मिशन स्कूल के पादरी को गिरफ्तार कर लिया है। सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी ने दूरभाष पर बताया कि जिले के दरीमा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर गांव में आशादीप मिशनरी स्कूल में पांच से सात साल की बच्चियों के साथ बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य पादरी विलसन टोप्पो (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। सुंदरराज ने बताया कि आशादीप मिशनरी स्कूल के केजी 2, पहली और दूसरी कक्षा की चार छात्राओं ने टोप्पो की शिकायत अपने माता पिता से की थी। छात्राओं के माता पिता ने पुलिस से शिकायत की है कि पिछले कुछ दिनों से टोप्पो बच्चों को छुट्टी के बाद रोक लेता था तथा उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तथा बच्चियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में बच्चियों के साथ बलात्कार की कोशिश की पुष्टि हो गई है। पुष्टि के बाद पुलिस ने आज फादर टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया। इधर राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि उन्हें जब इस मामले की जानकारी मिली तब तत्काल मामले की जांच का आदेश दिया तथा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया। रामनिवास ने बताया कि राज्य में ऐसे मामले सामने आने के बाद सभी पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध की शिकायत आने के बाद तत्काल उचित कार्रवाई की जाए। राज्य में कांकेर जिले में आदिवासी कन्या आश्रम में 11 बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना के सामने के बाद से यहां के अन्य आश्रमों और स्कूलों में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के कई मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई करने तथा मामलों की जल्द सुनवाई के लिए त्वरित अदालत की स्थापना करने की घोषणा की है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:35 PM
किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या

देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म और हत्या करने के आरोप में उसके कथित ड्राइवर प्रेमी को गिरफ्तार किया गया । घटना में किशोरी की नानी की भी उसके कथित प्रेमी की कार की चपेट में आकर मौत हो गयी । मामले की जांच कर रहे मंगलौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी जी बी पांडे ने बताया कि रविवार की मध्य रात्रि के बाद हुई इस घटना के बाद मुख्य अभियुक्त वाजिद को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है । घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गयी है । उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की का पोस्टमार्टम कराने के अलावा लड़की और आरोपी दोनों के कपड़े फोरेंसिक जांच के लिये भेज दिये गये हैं । पांडे ने बताया कि मंगलौर कस्बे के मोहल्ला टोली में रहने वाली किशोरी का उसके पड़ोस में रहने वाले वाजिद के साथ पिछले कुछ समय से कथित रूप से प्रेमप्रसंग चल रहा था । पांडे ने बताया कि रविवार को मध्यरात्रि के बाद वाजिद किशोरी से मिलने उसके घर पहुंचा जहां दरवाजा खोेले जाने के दौरान किशोरी की नानी जाग गयीं । वाजिद को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर ले जाते देखकर उसकी नानी ने विरोध किया । इसी दौरान वाजिद ने अपनी कार दौड़ा दी जिसकी चपेट में आकर नानी गंभीर रूप से घायल हो गयीं और उनकी मौत हो गयी । पांडे ने बताया कि इसी बीच, वाजिद दो घंटे तक किशोरी को कार में घुमाने के बाद वापस घर छोड़ गया । हालांकि थोड़ी देर बाद लड़की के मुंह से झाग निकलने लगा और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया । पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किशोरी ने ग्लानि के चलते जहर खाकर अपनी जान दी या वाजिद ने उसे जहर खिलाया । उन्होंने कहा कि वाजिद के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 363,366, 376, 302 और 452 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:35 PM
वोडाफोन कर विवाद का मुद्दा अब मंत्रिमंडल में तय होगा-चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि वोडाफोन कर मसले को अटार्नी जनरल की सलाह लेने के बाद अंतिम निर्णय के लिए मत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनी वोडाफोन पर हचिसन के साथ सौदे के संबंध में कर विभाग की 11,200 करोड़ रुपये की मांग का मुद्दा लंबे समय से अटका हुआ है। चिदंबरम ने कहा, ‘जहां तक वोडाफोन का मामला है, उन्होंने हमें मामले का बातचीत के जरिये समाधान निकालने के लिये कहा है। हमने उन्हें जवाब दिया है और कहा है कि आपके आग्रह पर सक्षम मंच पर विचार किया जायेगा। इसलिये अब यह मुद्दा मंत्रिमंडल के समक्ष जायेगा।’ बहुराष्ट्रीय कंपनी वोडाफोन ने वर्ष 2007 में हचिसन व्हेंपोआ के भारतीय दूरसंचार व्यावसाय का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण पर आयकर विभाग ने कंपनी पर 11,200 करोड़ रुपये की कर देनदारी की मांग की है। बहरहाल, कंपनी ने वित्त मंत्रालय से कर मामले का समाधान करने का आग्रह किया है। वित्त मंत्रालय ने जनवरी में ब्रिटेन की इस दूरसंचार कंपनी को कर मांग के नोटिस की याद दिलाते हुये स्मरण पत्र भेजा था। बहुराष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनी ‘शेल’ के मामले में कर नोटिस के बारे में पूछे गये सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि घरेलू परिसंपत्तियों को विदेशी सौदों में स्थानांतरण के ऐसे मामलों को अटार्नी जनरल जी. ई. वाहनवती को भेज दिया गया है। शेल पर उसकी समूह कंपनियों के बीच बाजार से कमदाम पर 15,220 करोड़ रुपये के शेयर हस्तांतरण के आरोप में कर अपवंचना का मामला है। वित्त मंत्री ने कहा, कंपनी के शेयरों को मूल कंपनी की सहयोगी इकाई में स्थानांतरित करने के मामले में अध्याय 10 की क्या परिभाषा और प्रभाव होगा इस सवाल को अटार्नी जनरल के सुपुर्द कर दिया गया है। उनकी सलाह की प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारतीय परिसंपत्तियों के विदेशों में अप्रत्यक्ष हस्तांतरण से जुड़े जटिल मुद्दे के मामले में आगामी बजट में कुछ कदमों की घोषणा की जा सकती है। बजट 28 फरवरी को लोकसभा में पेश होगा। वोडाफोन मामले में पिछले साल के बजट में आयकर अधिनियम 1961 में संशोधन के बाद कर देनदारी बनती है। तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पिछले साल पेश बजट में आयकर अधिनियम में पिछली तिथि से संशोधन किया। इससे उच्चतम न्यायालय का वोडाफोन के पक्ष में दिया गया फैसला उलट गया। सरकार अब वोडाफोन मामले में पार्थसारथी शोम समिति की सिफारिशों के अनुरुप कदम उठा रही है। समिति ने अपनी सिफारिश में कहा है कि या तो सरकार पिछली तिथि से किये गये संशोधन को वापस ले या फिर कर वसूली किये जाने की स्थिति में उसे ब्याज और जुर्माना हटा लेना चाहिये। शेल और नोकिया जैसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने उन्हें कर विभाग द्वारा भेजे गये कर अपवंचनाओं के नोटिस पर चिंता व्यक्त की है। आयकर विभाग ने पिछले महीने नोकिया के चेन्नई स्थिति परिसर में छापा मारकर कथित कर अपवचंना की जांच पड़ताल की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर विभाग की कथित कर अपवंचना के मामले में नोकिया से 3,000 करोड़ रुपये की कर मांग है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:39 PM
मीडिया का नकारात्मक खबरों पर जोर, लोगों तक पहुंचने को अन्य रास्तों की जरूरत : सिब्बल

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर मीडिया सिर्फ नकारात्मक खबरों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखती है तो सरकार को लोगों तक पहुंचने के लिए अन्य रास्ते तलाश करने होंगे। सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आप (मीडिया) बहुत सी बातें लोगों तक नहीं ले जाते। हम इस पहल (बातचीत सत्र) के जरिए प्रयास कर रहे हैं कि ... क्योंकि अगर बुद्धिजीवी यहां एक साथ हैं, तब वे अपने साथ संदेश ले जाएंगे कांग्रेस पार्टी की नीतियां, उसके विचार और जमीन पर वह क्या कर रही है ... भारत में अक्सर लोग सिर्फ नकारात्मक खबरें ही पढते हैं लेकिन आज हम सकारात्मक पहलुओं के बारे में चर्चा कर रहे हैं।’ कांगे्रस विचार विभाग द्वारा आयोजित संपर्क कार्यक्रम में वकीलों, डाक्टरों, प्रोफेसरों और बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत के बाद मंत्री ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘इसके पहले भी हमने ऐसी बैठकें की थी, हम सोच रहे थे कि आप हमारे साथ सहयोग करेंगे। हम चार साल तक यह सोचते रहे। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि आप हमारे साथ सहयोग नहीं करेंगे। हमें अन्य मार्ग अपनाने होंगे।’ सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जोर देश का भविष्य सुरक्षित करने पर रहा है लेकिन कई पत्रकार नहीं जानते कि इस संबंध में क्या किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘आप में से कई को शायद यह नहीं मालूम होगा....क्योंकि हर कोई सिर्फ नकारात्मक खबरों में ही दिलचस्पी रखता है।’ जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या आपका मतलब यह है कि मीडिया की भूमिका प्राथमिक रूप से नकारात्मक है, सिब्बल ने जवाब दिया, ‘आप खुद ही जानते हैं।’ उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि वे भारत की अच्छी खबरें दें। एक अन्य सवाल के जवाब में सिब्बल ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के उस बयान का स्वागत किया जाना चाहिए, जिसमें उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याओं को ‘बेहद शर्मनाक’ बताया है। कांग्रेस नेता और विचार विभाग की प्रमुख गिरिजा व्यास ने कहा कि इस सत्र का आयोजन किया गया था क्योंकि बुद्धिजीवियों द्वारा अनोखे और नए विचार पेश किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र के बाद आगे कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। व्यास ने कहा कि हालांकि आम लोग हर जगह कांग्रेस को मत देते हैं लेकिन पार्टी की छवि खराब करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि लोगों को सही तस्वीर पेश की जाए।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:41 PM
सीबीआई ने बलवा से पूछताछ की

नई दिल्ली। सीबीआई ने वकील एके सिंह और अन्य आरोपी व यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा के बीच बातचीत की कथित रिकार्डिंग के संबंध में कल 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आरोपी शाहिद बलवा से पूछताछ की। बलवा के सीबीआई मुख्यालय पहुंचने पर उसे तुरंत विशेष टीम के समक्ष ले जाया गया। मामले की जांच के लिए इस टीम का गठन सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा द्वारा किया गया है। बलवा से सिंह के साथ उसके संबंधों के बारे में पूछा गया। बलवा स्वान और डीबी रीयल्टी का प्रवर्तक है। सूत्रों ने बतायास कि बलवा को अभिुयक्त और सरकारी वकील के बीच कथित वार्तालाप के प्रकरण की जांच के संदर्भ में इस लिए बुलाया गया था क्यों कि क्योंकि कथित बातचीत में उसके नाम की भी जिक्र हुआ था। इस बीच, जांच एजेंसी को पिछली सीडी के बारे में सेंट्रल फॉरेन्सिक साइंस लैबोरेटरी से रिपोर्ट मिल गई है। इस सीडी में कथित रूप से सिंह और चंद्रा के बीच बातचीत की रिकार्डिंग है। चंद्रा 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले में एक आरोपी है। लैबोरेटरी ने कहा है कि सीडी में रिकार्ड बातचीत से ‘छेड़छाड़ नहीं की गई है।’ हालांकि, सिंह और चंद्रा की आवाज के नमूनों की अनुपस्थिति में यह साबित नहीं किया जा सका कि सीडी में रिकार्डिंग में आवाजें सिंह और चंद्रा की हैं या नहीं।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:43 PM
वारविक विश्वविद्यालय ने भारतीयों के लिए वजीफे की पेशकश की

लंदन। ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय ने भारत के साथ शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढाने के प्रयासों के तहत स्नातकोत्तर भारतीय विद्यार्थियों के लिए 16 नयी छात्रवृत्तियों की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने कानून, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन समेत कई विभागों में इन छात्रवृत्तियों की घोषणा की है। वारविक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नाइजेल थ्रिफ्ट ने कहा, ‘भारतीय विद्यार्थियों के लिए समर्पित छात्रवृत्ति के इस पैकेज की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:43 PM
‘भारत के साथ व्यापार बाधाओं में कमी लाने को पाकिस्तान संकल्पबद्ध’

वाशिंगटन। अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने आज कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हाल ही में तनाव बढने के बावजूद उनका देश भारत को व्यापार में सबसे वरीयता प्राप्त देश का दर्जा देने सहित उसके साथ व्यापार बाधाओं में कमी लाने पर ध्यान लगाए हुए है। अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा, ‘हमारा ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बाधाओं में कमी लाने पर है। कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हाल ही में तनाव बढने के बावजूद हम अपने युवाओं के लिए शांति के साथ निवेश, व्यापार, आर्थिक एकीकरण और अवसरों का सृजन करेंगे।’ उन्होंने कहा कि भारत के साथ विभिन्न स्तरों पर वार्ता चल रही है। ‘पाकिस्तान की कैबिनेट भारत को सबसे तरजीही राष्ट्र का दर्जा देने पर विचार कर रही है, जबकि पाकिस्तान के निर्यात के रास्ते शुल्क बाधाओं को दूर करने को भारत पर दबाव बना रही है।’ रहमान ने कहा कि दोनों देशों ने हाल ही में वीजा समझौते का विस्तार करने पर सहमति जताई। कुछ विशेषज्ञों को आने वाले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार 7-8 अरब डालर पहुंचने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:45 PM
सोनी ने एक और संपत्ति की बिक्री की घोषणा की

तोक्यो। जापान की इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सोनी ने अपनी आनलाइन चिकित्सा सेवा इकाई की बिक्री की घोषणा की है। कंपनी की निगाह पूरे साल के दौरान मुनाफा कमाने की है। इस बिक्री से उसे 1.2 अरब डालर हासिल हो सकते हैं। कंपनी ने भारी भरकम कारपोरेट पुनर्गठन की घोषणा की है। इसके तहत वह हजारों नौकरियों की कटौती करने जा रही है और साथ ही उसने रसायन इकाई की बिक्री की है। इसके अलावा वह ओलपंस में भी निवेश करने जा रही है जिससे कैमरा तथा चिकित्सा उपकरण विनिर्माता की वैश्विक बाजार में पैठ का फायदा उठाया जा सके।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:51 PM
2जी मामले में राजा और कनिमोझी के खिलाफ आरोपपत्र दायर करेगा प्रवर्तन निदेशालय

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुख्य आरोपियों पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा तथा द्रमुक नेता कनिमोझी के खिलाफ आरोपपत्र दायर करेगा। राजा और कनिमोझी से ईडी कई बार पूछताछ कर चुका है। जांच एजेंसी इस मामले में कथित तौर पर मनी लांड्रिंग तथा विदेशी विनिमय उल्लंघन की जांच कर रही है। द्रमुक नेता के परिवार द्वारा संचालित टीवी कलेंगनर में कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये डालने के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय कनिमोझी और अन्य की जांच कर रहा है। टीवी चैनल को कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए जाने के मामले में ईडी ने कनिमोझी और अन्य से पूछताछ की है। इस टीवी चैनल में कनिमोझी तथा कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार दोनों की 20-20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा 2जी घोटाले में कुछ और लेनदेन भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय ने द्रमुक सांसद की आमदनी, संपत्ति और निजी निवेश आदि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व में मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की है। राजा और कनिमोझी के अलावा मनी लांड्रिंग रोधक कानून के प्रावधानों के तहत स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक उस्मान बलवा के रिश्ते के भाई आसिफ बलवा, कुसेगांव फू्रट्स एंड वेजिटेबल्स के निदेशक राजीव अग्रवाल तथा सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी के खिलाफ जांच चल रही है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 12:53 PM
कभी सुनामी में फंसी डेबोरा आज चोटी की साइकिलिस्ट

नई दिल्ली। अंडमान निकोबार में 2004 में आये सुनामी के चलते सिर छुपाने के लिये कभी जंगलों में छुपने के लिये मजबूर होने के नौ साल गुजर जाने के बाद डेबोरा आज देश की चोटी की साइकिलिस्ट बन चुकी है । डेबोरा इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी में 7 से 17 मार्च तक होने जा रही एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की तैयारियां कर रही है । डेबोरा ने यहां बताया, ‘मैने सुनामी में अपना घर गंवा दिया था और जब यह घटना हुई मै निकोबार में अपने स्कूल में थी और हम अपनी जिंदगी बचाने के लिये जंगल की ओर भागे । मेरे परिवार में चार सदस्य हैं । उन्होनें कहा, ‘सरकार ने फिर से घर बनाने में मदद की । मुझे साइकिल से अपने स्कूल जाना पडता है । मै लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक आादि खेल खेलती हूं लेकिन लेकिन मेरे कोच ने साइकिलिंग खेल को गंभीरता से अपनाने के लिये कहा।’ इस साल जनवरी में अमृतसर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली डेबोरा अंडमान के साई केन्द्र में ट्रैनिंग करती है लेकिन पिछले आठ माह से दिल्ली के शिविर में एशियाई प्रतियोगिता के लिये तैयारी कर रही है । डेबोरा को उम्मीद है कि वह एशियाई प्रतियोगिता में देश के लिये पदक जरूर जीतेगी। एशियाई साइकिल चैम्पियनशिप के आयोजक सचिव ओंकार सिंह ने डेबारा के लिये कहा, ‘वह एक आश्चर्यजनक परिणाम देने वाली साइकिलिस्ट है इससे हमें काफी उम्मीदें हैं।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 01:06 PM
चीन ने हैकिंग के अमेरिकी आरोपों को निराधार बताया

बीजिंग। चीन के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका की एक सुरक्षा कंपनी की ओर से पीएलए की एक ईकाई पर लगाए गए हैकिंग के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह निराधार करार दिया है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग यानशेंग ने कहा, ‘अमेरिका की साइबर सुरक्षा कंपनी मैनडिएंट की रिपोर्ट तथ्यों और कानूनी आधार पर पूरी तरह से बेबुनियाद है।’ उन्होंने कहा कि चीन के सशस्त्र बल कभी भी हैकिंग की गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहे हैं। मैनडिएंट ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि चीन की सेना की एक खुफिया इकाई वर्षों से हो रहे साइबर हमलों के लिए जिम्मेदार है। उसका कहना है कि 141 कंपनियों के डेटा चुराए गए जिनमें 115 कंपनियां अमेरिका की हैं। ‘एपीटी 1 : एक्सपोजिंग वन आफ चाइना साबर एस्पियोनेज यूनिट्स’ नामक इस रिपोर्ट में कहा गया, ‘हमारा शोध और जांच इसका संकेत देते हैं कि कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) पीएलए को साइबर जासूसी और डेटा चोरी का काम दे रही है।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 01:07 PM
प्रेमिका की हत्या के बाद कांस्टेबल ने की खुदकुशी

मुंबई। मुंबई पुलिस के एक शादीशुदा कांस्टेबल ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली । पुलिस ने कहा कि सुधीर राणे (42) ने सुबह तकरीबन साढे छह बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपनी कनपटी में गोली मार ली । दक्षिण मुंबई के हाजी अली इलाके के पास एक सरकारी कॉलोनी के एक रेस्ट हाउस में राणे ने खुदकुशी की । इससे पहले, राणे ने अपनी विधवा प्रेमिका सरवरी खान (48) को जान से मार डाला था । राणे ने खुदकुशी इस वजह से की क्योंकि उसे इस बात का डर था कि कहीं उसके अवैध संबंध का पता उसके परिवार को न चल जाए । तीन बच्चों की मां सरवरी पास के ही एक घर में रहती थी । राणे ने उसके सीने में गोली मारी ।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 01:08 PM
सीटू ने हड़ताल का आह्वान करने वाले दलों पर प्रतिबंध संबंधी ममता के आग्रह की निंदा की

कोलकाता। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्वाचन आयोग से हड़ताल का आह्वान करने वाले राजनैतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने के आग्रह को ‘असंवैधानिक’ और ‘गैरलोकतांत्रिक’ बताया। संगठन के राज्य प्रमुख श्यामल चक्रवर्ती ने कहा, ‘यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। मुख्यमंत्री संविधान नहीं जानतीं और वह निर्वाचन आयोग के अधिकार से पूरी तरह अनजान हैं।’ चक्रवती ने कहा, ‘यह उनकी निराशा है, क्योंकि लोग राज्य सरकार के दबाव की नीति के आगे नहीं झुके। उनका बयान तर्कसंगत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि हड़ताल कामगारों का अधिकार है और इसे बलप्रयोग से छीना नहीं जा सकता। इस संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं जिन्होंने इस हद तक जाने की कोशिश की और इसके लिये उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा।’ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के नेता रमण पांडेय ने कहा कि निर्वाचन आयोग से मुख्यमंत्री का आग्रह एक लोकतांत्रिक ढांचे में बेतुका है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि वह तानाशाही कायम करना चाहती हैं।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 01:13 PM
ऑलिव रिडले कछुओं ने ओडिशा तट पर अंडे देने शुरू किए

बरहमपुर (ओडिशा)। तीन लाख से ज्यादा की रिकॉर्ड तादाद में ऑलिव रिडले कछुओं ने पिछले एक हफ्ते से ओडिशा के समुद्र तट पर अंडे देने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस बार ज्यादातर कछुओं ने यहां से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर गंजाम जिले की रुशिकुल्या नदी के पास अंडे दिए हैं। समूहों में ऑलिव रिडले कछुओं द्वारा अंडे देने की प्रक्रिया इस बार 13 फरवरी को शुरू हुई। पिछले साल यह प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू हुई थी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:34 PM
ब्रिटेन में भारतीय छात्र की मौत

लंदन। ब्रिटेन में वजन कम करने के लिए गोलियों का सेवन करने के बाद 18 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई है। मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले शरमद आलम को कल टैबलेट लेने के कुछ घंटे बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस टैबलेट में ‘डीएनपी’ दवा की मात्रा थी, जिस कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं। समाचार पत्र ‘द सन’ के अनुसार ऐसा लगता है कि ‘मिस्टर मसल’ के नाम से पुकारे जाने वाले छात्र की मौत वजन कम करने में मददगार ‘प्राणघातक’ गोलियों के सेवन के कारण हुई है। फिटनेस को लेकर अधिक ध्यान देने वाले अलादीन ने अस्पताल ले जाने से कुछ घंटे पहले ही फेसबुक पर टैबलेट की तारीफ की थी। अलादीन फार्नहैम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। वह सर्रे के एसोम में विश्वविद्यालय की ओर से मुहैया कराए गए आवास में रहता था। उसके एक दोस्त ने बताया, ‘वह ऐसा नहीं था कि कुछ ऐसी चीज का सेवन करे, क्योंकि ये लोग दवाओं के नाम पर गुमराह करते हैं। उसकी मौत के बाद मैं बहुत रोया हंू।’ अधिकारियों ने बताया कि इस टैबलेट का नाम ‘डिनिट्रोफेनोल’ है और इससे करीब 60 मौतें हुई हैं। बीती रात ही अलादीन का परिवार हैदराबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:43 PM
खलनायक नहीं सहयोगी है मीडिया : रमेश

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि मीडिया खलनायक नहीं है जैसा सार्वजनिक जीवन में कई लोग मानते हैं बल्कि यह सहयोगी है जिसका उपयोग बड़े सामाजिक उद्देश्यों में रचनात्मक तरीके से किया जा सकता है। रमेश ने समाचार पत्र द ट्रिब्यून को आईपीआई-इंडिया एवार्ड फॉर एक्सेलेंस इन जर्नलिज्म सम्मान प्रदान करते हुए कहा, ‘मैं नहीं कहना चाहता कि मीडिया को अकसर विलेन के रूप में पेश किया जाता है, मैं इस विचार से सहमत नहीं हूं हालांकि मेरे कई सहयोगी ऐसा मानते हैं। मैं समझता हूं कि मीडिया एक सहयोगी है। मीडिया और हम लोगों में से जो सार्वजनिक जीवन में हैं, उनके बीच कुछ तल्ख रिश्ते हैं...।’ उन्होंने कहा कि बड़े सामाजिक उद्देश्यों के समर्थन के लिए मीडिया का सृजनात्मक उपयोग चुनौती है। लेकिन यह भी वास्तविकता है कि जिस मीडिया का उपयोग आप अपने वृहद् उद्देश्यों के लिए करते हैं, कई बार वही आपके खिलाफ हो जाती है। रमेश ने कहा कि एक बार अगर हम समझ लें कि रिश्ते तल्ख हैं, मीडिया को जो करना है, वह करे और जो सार्वजनिक जीवन जीते हैं, वे अपना काम करें। ‘मैं समझता हूं कि काफी निराशा समाप्त हो जाएगी।’ दि ट्रिब्यून को यह सम्मान प्रभजोत सिंह की एक एक्सक्सूलिव रिपोर्ट के लिए दिया गया है। यह रिपोर्ट प्रभावशाली नेताओं और नौकरशाहों द्वारा पंजाब के सार्वजनिक परिवहन में लूट पर थी, जिससे लोगों पर काफी भार पड़ा। ट्रिब्यून की ओर से यह सम्मान समाचार पत्र के प्रधान संपादक राज चेंगप्पा ने हासिल किया।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:47 PM
पार्टी छोड़ने के दस दिन बाद पूर्व विधायक शिरोमणि अकाली दल के पाले में वापस

मोगा (पंजाब)। शिरोमणि अकाली दल उस पूर्व विधायक गुरदेव सिंह गिल की पार्टी में वापसी कराने में सफल रहा है जिसने कांग्रेस में शामिल होने के लिए 10 दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी। गिल ने कल शिरोमणि अकाली दल पाले में अपनी वापसी की घोषणा करने के साथ ही पार्टी छोड़ने के अपने निर्णय को कुछ गलतफहमियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, ‘अब शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गलतफहमियोंं को दूर कर दिया है।’ पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को उस समय एक और खुशी का कारण मिला जब मोगा विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने आज सर्वसम्मति से निर्णय किया कि वे 23 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार जोगिंदरपाल जैन के पक्ष में मतदान करेंगे। इसकी घोषणा पिछड़ा वर्ग इकाई के अध्यक्ष कमलजीत सिंह ने यहां की। मोगा में कुल मतदाताओं में से पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या करीब 27 प्रतिशत है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:52 PM
हैदराबाद में सिलसिलेवार बम धमाके, अनेक हताहत
गृह मंत्री शिंदे ने की दस लोगों के मरने की पुष्टि

हैदराबाद। हैदराबाद के दिलशुकनगर में एक भीड़भरे बस स्टैंड के पास एक व्यस्त व्यावसायिक केन्द्र में तीन शक्तिशाली बम फटने से दस व्यक्तियों की मौत हो गई और 32 घायल हुए। विस्फोट इलाके में स्थित कोणार्क सिनेमाघर के नजदीक सड़क किनारे बने ढाबे के बाहर हुआ। उस समय मौके पर काफी लोगों के मौजूद होने के कारण अफरातफरी मच गई और लोग सुरक्षा के लिए इधर उधर भागने लगे। घायलों को एंबुलेस के जरिए आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। पुलिस और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते तुरंत हरकत में आ गए और खोजबीन शुरू कर दी। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नयी दिल्ली में बताया कि विस्फोटों में दस लोगों की मौत हुई है। हैदराबाद में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हादसे में कम से कम 32 लोग घायल भी हुए हैं। 15 मिनट के भीतर एक के बाद एक हुए तीन धमाकों से इलाका दहल उठा। पहला धमाका सात बजकर एक मिनट पर हुआ , पांच मिनट बाद दूसरा और 15 मिनट बाद तीसरा धमाका हुआ। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का दल हैदराबाद रवाना हो गया है। पुलिस का कहना है कि बम शायद एक साइकिल में रखा गया था। केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का एक दल सीमा सुरक्षा बल के एक विमान से हैदराबाद पहुंच रहा है। हैदराबाद में तैनात एनआईए का एक दल भी घटनास्थल पर भेजा गया है। इससे पहले हैदराबाद पर 25 अगस्त 2007 को बड़ा हमला हुआ था, जब एक साथ दो बम धमाके हुए थे। पहला धमाका एक पार्क में और लगभग उसी समय दूसरा धमाका खाने पीने की एक दुकान में हुआ था। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण रेड्डी घटनास्थल रवाना हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 09:53 PM
हैदराबाद विस्फोट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढाई गई

नई दिल्ली। हैदराबाद में विस्फोटों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में सुरक्षा बढा दी गई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को चौकन्ना कर दिया गया है और वह शहर पर चौकस नजर बनाए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘हम हमेशा चौकन्ने हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।’ हैदराबाद के दिलशुकनगर में एक भीड़भरे बस स्टैंड के पास एक व्यस्त व्यावसायिक केन्द्र में आज तीन शक्तिशाली बम फटने से दस व्यक्तियों की मौत हो गई और 32 घायल हुए हैं । विस्फोट इलाके में स्थित कोणार्क सिनेमाघर के नजदीक सड़क किनारे बने ढाबे के बाहर हुआ। उस समय मौके पर काफी लोगों के मौजूद होने के कारण अफरातफरी मच गई और लोग सुरक्षा के लिए इधर उधर भागने लगे। घायलों को एंबुलेस के जरिए आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। पुलिस और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते तुरंत हरकत में आ गए और खोजबीन शुरू कर दी। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में बताया कि विस्फोटों में दस लोगों की मौत हुई है। हैदराबाद में आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हादसे में कम से कम 32 लोग घायल हुए हैं। 15 मिनट के भीतर एक के बाद एक हुए तीन धमाकों से इलाका दहल उठा। पहला धमाका सात बजकर एक मिनट पर हुआ और पांच मिनट बाद दूसरा और 15 मिनट बाद तीसरा धमाका हुआ। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का दल हैदराबाद रवाना हो गया है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 10:29 PM
भारत ने फिजी को 10-0 से रौदा

नई दिल्ली। भारतीय महिलाओ ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए फिजी की असहाय टीम को आज 10-0 से रौदकरा हीरो हाकी वल्र्ड लीग राउंड दो महिला टूर्नामेट मे जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। भारत ने कजाकिस्तान को 8-0 से और मलेशिया को 3-0 से हराने के बाद अब फिजी को 10-0 से पीट दिया। भारतीय टीम अब अंक तालिका मे नौ अंको के साथ शीर्ष पर पहुंच गई।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:18 PM
जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर दस्ती नोटिस तामील के आदेश

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट से विकलांगों को दिए जाने वाले उपकरण में हेराफेरी को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए दस्ती नोटिस तामील करने के आदेश दिए। न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह तथा न्यायमूर्ति सतीश चन्द्रा की खंडपीठ ने आज फिर दस्ती नोटिस तामील करने का आदेश दिया। विकलांगों को दिए जाने वाले उपकरण में कथित अनियमितताओं को लेकर दायर याचिका में सुनवाई में आज ट्रस्ट की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ, जिस पर अदालत ने अपनी नाराजगी जाहिर की। खंडपीठ ने अगली सुनवाई की तारीख सात मार्च तय की है। पिछली सुनवाई में अदालत ने ट्रस्ट को नोटिस जारी किया था, जिसमें पाए गए अनुदान को वापस करने पर विचार करने को कहा गया था। खंडपीठ का कहना था कि यदि विवाद के निपटारे के बाद निर्णय ट्रस्ट के पक्ष में आता है, तो उसे अदालत के आदेश से प्राप्त किया जा सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने दायर याचिका में कहा था कि ट्रस्ट की कथित गड़बड़ियों, जालसाजी के बारे में इतने सबूत हैं कि इसमें तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:18 PM
प्रेमिका के लिए विमान में बम की अफवाह फैलाई, हवालात पहुंचा

बीजिंग। चीन के पूर्वी अनुहुई प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को जाने से रोकने के लिए विमान में बम होने की अफवाह फैला दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों के अनुसार एक घरेलू एयरलाइन के विमान ने गुगांदोंग प्रांत के शेनझेन के लिए उड़ान भरी था। इसमें 160 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही सुरक्षा जांच के लिए इसे आपात स्थिति में उतारा गया। चेन उपनाम वाले 31 वर्षीय व्यक्ति को हेफेई लुओगांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति बेनगबू का रहने वाला है। कल मध्य रात्रि को विमान के उड़ने के कुछ देर बाद ही उसने हवाई अड्डे पर फोन किया और विमान में बम होने की बात कही। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इस व्यक्ति ने हेफेई से जा रही अपनी पे्रमिका को रोकने के लिए ऐसा किया। इस विमान को नानचांग के हवाई अड्डे पर उतारा गया। पूरी जांच के बाद विमान में कुछ नहीं मिला।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:19 PM
शिन्दे ने यू-टर्न नहीं लिया, बल्कि भाजपा की भावनाओं का ख्याल रखा-कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने साफ किया कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे जयपुर मे दिए बयान के तथ्यों से पलटे नहीं हैं, बल्कि उन्होंने मुख्य विपक्षी दल की भावनाओ का ख्याल रखते हुए खेद प्रकट किया है। पार्टी प्रवक्ता पी. सी. चाको ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में शिन्दे के जयपुर बयान पर खेद प्रकट किए जाने को राष्टñीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नाकाफी बताए जाने संबंधी रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। चाको ने इस बात से इन्कार किया कि शिन्दे ने जो कुछ कहा था, वह गलत था या उन्होंने यू-टर्न लिया था। उन्होंने कहा कि शिन्दे ने जो कुछ कहा था, वह तथ्यात्मक रूप से असत्य नहीं हो सकता है, लेकिन वह मुख्य विपक्षी दल की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे। इसलिए संवदेनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने कल स्पष्टीकरण दिया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:19 PM
मीरवाइज को कश्मीर में नजरबंद किया गया

श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को नयी दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद यहां नजरबंद कर दिया गया। नौ फरवरी को संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरू को दी गयी फांसी के बाद मीरवाइज को दिल्ली में नजरबंद कर दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें कश्मीर घाटी लौटने की मंजूरी दे दी गई। हुर्रियत के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डे से एक पुलिस दल मीरवाइज को निगीन स्थित उनके घर लेकर आया और उन्हें नजरबंद रखने के आदेश के बारे में बताया। प्रवक्ता ने बताया कि हुर्रियत प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया था लेकिन उनके घर के परिसर में मीडिया कर्मियों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई। प्रवक्ता ने कहा, ‘मीरवाइज हुर्रियत की एक बैठक के बाद अफजल गुरू के परिवार से मिलने वाले थे लेकिन सरकार ने उनकी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:20 PM
नशीद को लेकर गतिरोध बरकरार, प्रमुख मंत्रियों से मिला भारतीय दल

माले। भारतीय उच्चायोग में शरण लिए मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और यहां की सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय के दल और मालदीव के प्रमुख मंत्रियों के बीच हुई बातचीत के बावजूद स्थिति के समाधान का कोई संकेत नहीं है। अधिकारियों का कहना है, ‘कोई नयी प्रगति नहीं हुई है। बातचीत अब भी चल रही है। फिलहाल स्थिति के समाधान का कोई संकेत नहीं मिला है।’ अब तक की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के प्रवक्ता मसूद इमाम ने पीटीआई से कहा, ‘यह गतिरोध है। किसी को रास्ता देना होगा। भारत सरकार जानती है कि हमारे यहां महाभियोजक स्वतंत्र हैं और सरकार दखल नहीं दे सकती।’ इमाम के अनुसार यहां विभिन्न पक्षों से मुलाकात के बाद भारतीय अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा स्थितियों से द्विपक्षीय संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देना चाहिए। भारतीय अधिकारियों के दल ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल समद अब्दुल्ला, रक्षा मंत्री मोहम्मद नाजिम, वकीलों तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण लोगों से बातचीत की है। इन्होंने नशीद और राष्ट्रपति पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे अब्दुल्ला यामीन से भी विस्तृत बातचीत की है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:20 PM
सेना ने दूरस्थ इलाके के युवकों को दिया भर्ती पूर्व प्रशिक्षण

जम्मू। बेरोजगार युवकों की मदद करने और उन्हें मुख्यधारा में लाने की कोशिश के तहत सेना के प्रति उग्रवाद बल ‘राष्ट्रीय रायफल्स’ (आरआर) ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के दूरस्थ और पहाड़ी इलाके के शिक्षित युवकों को प्रशिक्षण दिया है। रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने यहां बताया ‘जिले के सुंगरी, निहोच, बदर और गुलबर्ग के युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय रायफल्स बटालियन ने 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।’ यह अभियान सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए इलाके के योग्य तथा महत्वाकांक्षी युवकों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देने की खातिर चलाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 20 युवाओं को चुन कर उन्हें चयन प्रक्रिया के विभिन्न पक्षों के बारे में बताया गया। इसमें शारीरिक स्थिति से लेकर लिखित परीक्षा की तैयारी तक शामिल थी। चुने हुए इन 20 युवाओं में से नौ ने 10 से 13 दिसंबर 2012 तक अखनूर में ‘आर्मी रिक्रूटमेंट रैली’ के दौरान शारीरिक परीक्षा पास की। सात युवक लिखित परीक्षा में बैठे जिनमें से पांच पास हो गए। प्रवक्ता के अनुसार, इन पांच युवकों को सेना में भर्ती के लिए चुन लिया गया। उन्होंने बताया कि युवाओं की उत्साहजनक प्रतिक्रिया बताती है कि वह विकास और प्रगति की ओर ध्यान दे रहे हैं। ‘पांचों युवकों की सफलता सुनिश्चित करने में सेना की सकारात्मक भूमिका को भी लोगों ने खूब सराहा।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:20 PM
नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म

कोहिमा। नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के 23 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार शाम चार बजे खत्म हो गया। विधानसभा चुनावों में कुल 188 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 39 निर्दलीय और दो महिलाएं हैं। 23 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 28 फरवरी को होगी। सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। विपक्षी कांग्रेस ने 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा जहां 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 15 उम्मीदवार उतारेगी। जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने दो सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं । यूनाइटेड नगालैंड डेमोक्रेटिक पार्टी महज एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। कुल 52 विधायक फिर से विधानसभा की सदस्यता पाने के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे, जबकि 60 उम्मीदवार पहली दफा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इन चुनावों में 102 उम्मीदवार ऐसे हैंं, जिन्होंने 2008 का विधानसभा चुनाव लड़ा तो था लेकिन जीत नहीं पाए थे।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:21 PM
जदयू सांसद का निर्वाचन रद्द करने पर उच्चतम न्यायालय ने लगाई रोक

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बिहार के खगड़िया संसदीय क्षेत्र से जनता दल (यू) के नेता दिनेश चंद्र यादव का लोकसभा के लिये निर्वाचन रद्द करने के पटना उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ की खंडपीठ ने दिनेश चंद्र यादव की याचिका का उल्लेख किये जाने पर संक्षिप्त आदेश में कहा, ‘हम रोक लगा रहे हैं।’ वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र शरण और वकील अमित आनंद तिवारी ने ऐसे ही मामले में संविधान पीठ के फैसले का हवाला देते हुये इस याचिका का उल्लेख किया था। न्यायाधीशों ने कहा कि उच्च न्यायालय ने यादव का निर्वाचन भ्रष्ट आचरण के आधार पर नहीं बल्कि एक अन्य प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकार करने के आधार पर रद्द किया है। ऐसी स्थिति में यह पूरी तरह से कानूनी मसला है। न्यायाधीशों ने कहा, ‘शीर्ष अदालत की संविधान पीठ के निर्णय इस तथ्य के मद्देनजर कि याचिकाकर्ता का निर्वाचन भ्रष्ट आचरण के कारण नहीं बल्कि एक अन्य प्रत्याशी का नामांकन गलत तरीके से अस्वीकार करने के आधार पर रद्द किया गया है, हम उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाते हैं।’ उच्च न्यायालय ने कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सत्य नारायण सिंह की चुनाव याचिका पर छह फरवरी को अपने फैसले में दिनेश चंद्र यादव का निर्वाचन रद्द कर दिया था। कम्युनिस्ट पार्टी के नेता का तर्क था कि 2009 के आम चुनाव में निर्वाचन अधिकारी ने अनुचित तरीके से उनका नामांकन पत्र निरस्त किया था। शीर्ष अदालत ने कम्युनस्टि पार्टी के नेता को दिनेश चंद्र यादव की अपील पर जवाब दाखिल करने की अनुमति दी है। उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को उचित समय के भीतर ही उप चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने 2009 में ही उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर यादव का चुनाव निरस्त करने का अनुरोध किया था। उनका तर्क था कि निर्वाचन अधिकारी ने गैरकानूनी तरीके से सिर्फ इस आधार पर उनका नामांकन रद्द कर दिया था कि उन्होंने फार्म 26 सही तरीके से दाखिल नहीं किया था। सिंह का कहना था कि निर्वाचन अधिकारी ने फार्म 26 में त्रुटि दूर करने के लिये उन्हें कोई अवसर भी नहीं दिया। उनका कहना था कि यदि उन्हें ऐसा अवसर मिलता तो वह इस सीट पर चुनाव लड़ सकते थे। लोकसभा चुनाव में खगड़िया संसदीय सीट पर हुये चुनाव में यादव को 16 मई, 2009 को निर्वाचित घोषित किया गया था। उच्च न्यायालय ने सिंह का नामांकन रद्द करने का निर्वाचन अधिकारी का 11 मई, 2009 का आदेश निरस्त कर दिया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:21 PM
आज का मीडिया वैश्विक : आमोद कंठ

नई दिल्ली। पुलिस अधिकारी रहे सामाजिक कार्यकर्ता आमोद कंठ ने कहा कि आज का मीडिया वैश्विक है क्योंकि दुनिया में कहीं भी हो रही घटनाओं की सूचना सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तुरंत पहुंच जाती हैं। कंठ ने वैश्विक मीडिया शिखर बैठक में आज कहा कि मीडिया अपने संघर्ष के समय में भी सच्चाई को उजागर करने में काफी हद तक सक्षम है। पत्रकार आलोक मेहता ने कहा कि क्षेत्रीय मीडिया का युग आने वाला है । इस मीडिया का महत्व पहले भी महत्वपूर्ण रहा है लेकिन आने वाले समय में यह ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा । पत्रकार अरूण केसरी ने मीडिया में भाषा के संकट की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह एक जटिल समस्या है और इसके लिए सरकार को पहल करनी होगी। बैठक में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के निदेशक सतीश चंद्रा और कई पत्रकार शामिल हुए । बैठक का आयोजन पत्रिका जन्ट इन प्रिंट के संपादक मुकेश कुमार सिन्हा ने किया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:22 PM
शिंदे के खेद पर संघ परिवार में मतभेद
आरएसएस का खेद स्वीकार करने से इंकार

नई दिल्ली। संघ परिवार में उस समय मतभेद नजर आए जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ‘हिन्दू आतंकवाद’ संबंधी टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खेद को स्वीकार करने से इंकार कर दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में खत्म मान चुकी है। आरएसएस प्रवक्ता राम माधव ने ट्विटर पर लिखा कि शिंदे द्वारा जयपुर में की गईं टिप्पणियां आपत्तिजनक और अपमानजनक हैं। उन्होंने केवल खेद जताया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए थी और उन्हें पाकिस्तान के आतंकवादियों की निंदा करनी चाहिए थी। माधव ने कहा कि शिंदे को जयपुर में एक महीने पहले की गईं टिप्पणियों के लिए कम से कम ‘सॉरी’ बोलना चाहिए था। गौरतलब है कि शिंदे की इन टिप्पणियों से उनके और संघ परिवार के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी और भाजपा ने उनका बहिष्कार करने की धमकी तक दे दी थी। आरएसएस के प्रवक्ता के बयान भाजपा के रुख से विपरीत हैं, क्योंकि भाजपा ने शिंदे के खेद को स्वीकार कर लिया है। भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने इस संबंध में कहा कि पार्टी ने शिंदे से संबंधित इस मामले को खत्म करने का फैसला किया है। संसद में संभावित गतिरोध खत्म करने के प्रयास में शिंदे ने कल एक बयान जारी करके अपनी टिप्पणी को लेकर खेद जताया था और कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया। शिंदे के खेद को स्वीकार करने से इंकार करते हुए आरएसएस प्रवक्ता ने कहा कि उनकी टिप्पिणयों से भारत को क्षति पहुंची है और इससे देश के खिलाफ मौजूद तत्वों को मजबूती मिली है लेकिन उन्होंने उनके बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:22 PM
इशरत मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की

नई दिल्ली। सीबीआई ने आठ साल पुराने इशरत जहां मुठभेड़ मामले में पहली गिरफ्तारी करते हुए आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल को हिरासत में ले लिया है। सिंघल ने मुंबई की 19 वर्षीय छात्रा का मुठभेड़ करने वाली अपराध शाखा की टीम का नेतृत्व किया था। बाद में मुठभेड़ को कथित तौर पर फर्जी करार दिया गया। सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि सिंघल एजेंसी को सहयोग नहीं दे रहे थे। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया ताकि मामले में आगे जांच हो सके। सीबीआई को इस मामले का जिम्मा दिसंबर 2011 में सौंपा गया था। सिंघल अभी राज्य अपराध ब्यूरो में अधीक्षक हैं। उन्होने बताया कि एजेंसी ने सिंघल के कार्यालय और रिहायशी परिसरों की भी तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ मामले में पांच और लोगों से पूछताछ की गयी है। गुजरात उच्च न्यायालय के निर्देशों पर गठित विशेष जांच टीम :एसआईटी: ने मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था। अदालत ने एजेंसी से 15 मार्च तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि सिंघल को 2001 में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में शामिल किया गया था। सिंघल उस समय पुलिस अपराध शाखा में एसीपी थे। सिंघल ने मुठभेड़ को अंजाम देने में अहम भूमिका निभायी थी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:23 PM
कांग्रेस ने कहा, शिंदे के बयान का मामला अब खत्म

नई दिल्ली। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की हिन्दू आतंकवाद संबंधी टिप्पणी को लेकर उठा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, आरएसएस ने कहा कि उन्हें कम से कम माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि उनके खेद व्यक्त करने का मतलब यह नहीं कि उनका बयान तथ्यात्मक रूप से गलत था । पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शिंदे द्वारा कल खेद व्यक्त किये जाने का उद्देश्य संसद के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करना है जहां सरकार अनेक महत्वपूर्ण विधेयक पारित करना चाहती है । चाको ने कहा, ‘उनका (शिंदे का) बयान हो सकता है तथ्यात्मक रूप से गलत न न हो लेकिन अगर उनके बयान से किसी राजनीतिक दल को ठेस पहुंची है तो हम टकराव के मूड में नहीं जाना चाहते ...... गृह मंत्री कुछ तथ्यों के आधार पर बोल रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अगर किसी राजनीतिक दल की भावना को ठेस पहुंचाई है तो यह उनका इरादा नहीं था और गृह मंत्री ने इसे स्पष्ट कर दिया है ।’ चाको ने कहा कि सरकार बहुत ही सकारात्मक है और विपक्ष की भावनाओं का पूरा ख्याल रख रही है । कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि शिंदे के कल के बयान के बाद मामला यहीं समाप्त होता है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:24 PM
पुणे धमाके के आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक स्थानीय अदालत को बताया है कि पिछले साल पुणे में हुए धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के पांच संदिग्ध सदस्यों को उनके आकाओं ने राष्ट्रीय राजधानी में हमलों को अंजाम देने की खातिर लॉजिस्टिक्स का इंतजाम करने का काम सौंपा था । अदालत को बताया गया कि आईएम के कई सदस्य महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश में भी छुपकर रह रहे थे । पुलिस ने एक अगस्त 2012 को हुए धमाकों के बाद गिरफ्तार किए गए आईएम के पांच संदिग्धों के खिलाफ हाल ही में दायर आरोप-पत्र के जरिए अदालत को यह जानकारी दी है । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोप-पत्र में कहा कि असद, इमरान, सैयद फिरोज, लंगड़े इरफान मुस्तफा और सैयद इकबाल अपने दस्ते की उस उच्च-स्तरीय टीम का हिस्सा थे जिन्हें राजधानी में धमाकों को अंजाम देने की खातिर लॉजिस्टिक्स का इंतजाम करने का काम सौंपा गया था । जांच अधिकारियों ने यह भी कहा कि इन संदिग्धों को सीमा पार से वही लोग निर्देश दे रहे थे जिन्होंने 26/11 मामले के आरोपी अबू जंदल को निर्देश दिया था । सभी पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), विस्फोटक पदार्थ कानून और गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत आरोप लगाए हैं ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:26 PM
अंपायरिंग से कोई शिकायत नहीं : हागुड

नई दिल्ली। फिजी के खिलाफ विश्व हाकी लीग के दूसरे दौर के मुकाबले में भारत के भले ही दो गोल अमान्य कर दिये गए हों लेकिन कोच नील हागुड को अंपायरिंग से कोई शिकायत नहीं है । आस्ट्रेलिया के रहने वाले भारतीय कोच ने कहा, ‘मैच में हमारे दो गोल रद्द हुए लेकिन ये सही फैसले थे । मुझे भी लगा कि वे गोल नहीं थे । मुझे अंपायरों के इन दो फैसलों से कोई शिकायत नहीं है ।’ भारत के लिये 20वें मिनट में रोसलिन डुंगडुंग का गोल इसलिये रद्द किया गया क्योंकि शाट अधिक उंचा था । वहीं 52वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर जसप्रीत कौर का गोल भी अमान्य किया गया । टीम के प्रदर्शन के बारे में कोच ने कहा कि वह प्रदर्शन से खुश नहीं है लेकिन उन्हें संतोष है कि उनकी टीम ने कई हमले बोले । उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि हमारे खिलाड़ी कई बार उनके सर्कल में गए लेकिन मैं प्रदर्शन से खुश नहीं हूं । हम इससे बेहतर कर सकते थे ।’ भारत को कल जापान से खेलना है और हागुड का लक्ष्य हर हालत में जीत दर्ज करना है । उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट शुरू होने के समय ही मैने कह दिया था कि हर मैच जीतना हमारा लक्ष्य है । चाहे जीत का अंतर कुछ भी हो । हम कल का मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश सुनिश्चित करना चाहेंगे ।’ वहीं मैच 10.0 से हारने के बावजूद अपने उम्दा प्रदर्शन के लिये प्लेयर आफ द मैच रही फिजी की गोलकीपर एम सुजाना ने कहा कि भारत में खेलना उनके लिये बड़ा अनुभव है । उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये यह बड़ा टूर्नामेंट है क्योंकि इसमें भारत जैसी बड़ी टीम खेल रही है । मुझे यहां अच्छा प्रदर्शन करके बहुत खुशी मिल रही है ।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:26 PM
हिमाचल सरकार ने रामदेव को आवंटित जमीन निरस्त की

हरिद्वार। पतंजली योगपीठ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य मे सोलन जिले के साधुपुल मे संस्थान को आयुर्वेद चिकित्सा एवं जडी बूटी कृषि प्रशिक्षण तथा अनुसंधान संस्थान के लिए आवंटित भूमि रद्द की दी है। योगपीठ के महामंत्री बालकृष्ण ने आज यहां कहा कि इस जमीन को विकसित करने मे संस्थान 10 से 12 करोड रुपए खर्च कर चुका है और अब राज्य सरकार द्वारा जमीन का आवंटन रद्द किया जाना गलत है। उन्होने सरकार के कदम को दुर्भाग्यपूण बताया और कहा कि योगपीठ ने कहा कि यह जनसेवा का मामला है और उनका संगठन सरकार की इस कार्रवाई को न्यायालय मे चुनौती देगा। उन्होने कहा कि इस संस्थान का निर्माण करीब 96 एकड भूमि मे किया जा रहा है और संस्थान को यह भूमि ग्रामीण से मिले अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार आवंटित की गई थी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:27 PM
टी एस विजयन बने इरडा के नए मुखिया

नई दिल्ली। एलआईसी के पूर्व प्रमुख टी एस विजयन ने आज बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) प्रमुख का पदभार संभाल लिया। विजयन ने इरडा में जे हरि नारायण की जगह ली है, जिनका पांच साल का कार्यकाल कल पूरा हो गया। इरडा के चेयरमैन का कार्यकाल पांच साल या 65 साल की उम्र तक होता है। इरडा की ओर से जारी बयान के अनुसार विजयन ने आज नियामक के प्रमुख का पदभार संभाल लिया। विजयन ने ऐसे समय इरडा प्रमुख का पद संभाला है, जब बीमा उद्योग की रफ्तार नरम पड़ चुकी है। उनके समक्ष बीमा को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की चुनौती होगी। एक अन्य चुनौती बीमा उत्पादों को सरल बनाने की होगी। विजयन के लिए यह एक प्रकार से वापसी है। एलआईसी में उनके कार्यकाल के दौरान उन पर निवेश फैसलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। मई, 2011 में विजयन को एलआईसी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था और उन्हें सरकारी बीमा कंपनी में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। पिछले साल सीबीआई और वित्त मंत्रालय ने विजयन को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। सरकार ने अक्तूबर, 2012 में इरडा के चेयरमैन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:28 PM
जागरूक लोग बदलाव के लिए दबाव बनाए रखेंगे : जे एस वर्मा

नई दिल्ली। महिलाओं की सुरक्षा संबंधी समिति के अध्यक्ष रहे न्यायमूर्ति जे एस वर्मा ने आज आगाह किया कि ‘रातोरात’ बदलाव की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए और जारूगक नागरिक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को विधायिका से दूर रखने सहित इन मुद्दों पर सुधारों के लिए दबाव बनाए रहेंगे। वर्मा ने कहा कि दिल्ली सामूहिक बलात्कार की बर्बर घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुरू आंदोलन का देश भर में लोगों पर प्रभाव पड़ा और इसके बने रहने की संभावना है क्योंकि इसका नेतृत्व किसी नेता द्वारा नहीं किया जा रहा था और यह इसका सकारात्मक पहलू है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व वाली समिति ने चुनावी सुधारों पर भी विचार किया था जिससे नेता परेशान हो सकते हैं। समिति ने बलात्कार जैसे घृणित अपराधों में आरोपी विधायकों और सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। वह आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सिविल सोसाइटी पर है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को संसद पहुंचने की अनुमति नहीं दिए जाने जैसे मुद्दों पर दबाव बनाए रखे। उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन जारी नहीं रहता है तो उन्हें आश्चर्य और निराशा होगी। वर्मा ने कहा, ‘हमने सिर्फ सिफारिश की है, लेकिन उसे संसद से ही लागू किया जा सकता है। हमने इन सबका प्रयास किया है और अब यह सिविल सोसाइटी पर है कि वे इस पर दबाव बनाए रखें। और मैं समझता हूं कि यह जारी रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इस घटना में अच्छी बात यह है ... कि उनका नेतृत्व कोई ऐसे नेता नहीं कर रहे हैं जो आगे की रणनीति तय करेंगे। हर कोई मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध है...।’ वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे से युवक भी काफी जुड़े हुए थे और इससे आंदोलन को बल मिला। उन्होेंने कहा कि ये बदलाव रातोंरात नहीं हो सकते लेकिन वह देख सकते हैं कि इसकी शुरूआत हो रही है। इसमें समय लगेगा लेकिन जागरूक नागरिक संभवत: सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो। वर्मा ने पुलिस सुधारों की जरूरत पर भी बल दिया और कहा कि जबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं होती और जांच ठीक तरीके से नहीं होती, सुनवाई की स्थिति ही नहीं बनेगी। उन्होंने कहा, ‘ ...यौन उत्पीड़न की शिकार कोई महिला अगर शिकायत करने जाती है तो सबसे पहले प्राथमिकी नहीं दर्ज की जाती। अगर दर्ज हो भी गयी तो उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा जाता है। मेडिकल जांच में उसके साथ और भी बुरा सलूक होता है।’ वर्मा ने न्यायिक सुधार मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2005 में न्यायधीशों की सेवानिवृत्ति के लिए एकसमान आयु मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि अगर बुनियादी ढांचा बाधा है तो अदालत की इमारतों का इस्तेमाल दूसरी पाली के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में खाप पंचायतों के मुद्दे पर विशेष रूप से ध्यान दिया था और सवाल किया था कि सरकारी संस्थान क्या कर रहे हैं। दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में किशोर की भूमिका के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे कि यह मामला अदालत में है। उन्होंने हालांकि कहा कि कानून किसी खास मामले के लिए नहीं बनाए जाते बल्कि यह आम इस्तेमाल के लिए बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई सख्त कानून बन भी गया तो यह पिछली तारीख से लागू नहीं हो सकता।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:30 PM
राजनीतिक, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय था आपरेशन ब्लू स्टार: वी के सिंह

अमृतसर। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने कहा कि वर्ष 1984 में स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों के सफाये के लिए आपरेशन ब्लू स्टार चलाने का फैसला ‘जल्दबाजी में लिया गया राजनीतिक निर्णय’ था। आपरेशन के समय मेजर रहे जनरल सिंह ने दावा किया कि सेना इस आपरेशन को अंजाम देने को अनिच्छुक थी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि स्वर्ण मंदिर में सेना भेजने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया था क्योंकि सेना को अपने ही लोगों के खिलाफ बंदूक उठाना कभी पसंद नहीं था। उन्होंने तत्कालीन सेनाध्यक्ष (जनरल ए एस वैद्य) का नाम लिये बिना कहा, ‘तत्कालीन सेना प्रमुख ने देश के ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जोरदार ढंग से ‘न’ कह दिया था, लेकिन उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश का पालन करना पड़ा। जनरल सिंह यहां पर 31 मार्च से ‘जनलोकतंत्र मोर्चा’ के बैनर तले शुरू होने वाले मार्च से पहले एक बैठक के लिए आये थे। मार्च पंजाब के बाद हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश से गुजरेगा। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे गलत निर्णयों’ से ना केवल सेना बल्कि देश के लोग भी प्रभावित होते हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:31 PM
राजनयिक पर हुए हमले के मुद्दे पर इस्राइल ने भारत से जाहिर की अपनी ‘गंभीरता’

नई दिल्ली। पिछले साल अपने एक राजनयिक पर यहां हुए हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार करार देते हुए इस्राइल ने इस मुद्दे पर भारत को अपनी ‘गंभीरता’ से अवगत करा दिया है और कहा है कि हमले के जिम्मेदार लोगों को कानून के घेरे में लाया जाना चाहिए । आतंकवाद से मुकाबले पर बने भारत-इस्राइल संयुक्त कार्य समूह की कल हुई आठवीं बैठक के दौरान दोनों देशों ने 13 फरवरी 2012 को हुए इस हमले की जांच में हुई प्रगति पर चर्चा की । बैठक में आपसी हित के अन्य अहम मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई । राजदूत एवं विदेश मंत्रालय मे रणनीतिक मामलों में डीडीजी जेरेमी इशाशेरॉफ ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘स्वाभाविक तौर पर इस मुद्दे को उठाया गया और हमने इस मुद्दे के प्रति अपनी गंभीरता काफी स्पष्ट कर दी और इसे भी अहम बताया कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाए।’ हालांकि, जेरेमी ने इस बाबत कुछ नहीं कहा कि क्या भारत ने इस हमले की जांच से जुड़ी विस्तृत जानकारियां भी साझा कीं। जेरेमी ने कहा कि विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव अशोक कुमार मुखर्जी की अगुवाई वाले भारतीय दल के साथ हुई बैठक के दौरान इस्राइल ने ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम, मिसाइल उत्पादन की इसकी कोशिशों और सीरियाई सरकार को तेहरान द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अपनी चिंता जाहिर की । इस्राइली राजनयिक ने कहा कि तकरीबन छह साल बाद हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने क्षेत्र के हालात पर अपना-अपना नजरिया पेश किया ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:31 PM
उल्फा के शीर्ष नेता ने जताया शांति वार्ता के लिए समर्थन

तिनसुकिया/गुवाहाटी। लंबे समय से भूमिगत रहे उल्फा के एक शीर्ष नेता और संगठन के ‘सैन्य प्रमुख’ परेश बरूआ के भरोसेमंद सहयोगी बिजय चिनेजी ने सामने आने के बाद शांति वार्ता के लिए समर्थन जाहिर किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उल्फा का (वार्ता विरोध गुट) ‘ईस्टर्न जोन कमांडर’ बिजय चिनेजी तिनसुकिया में पुलिस के संपर्क में आया और आज उसे गुवाहाटी लाया जा रहा है। असम की राजधानी लाए जाते समय 50 वर्षीय इस उग्रवादी ने संवाददाताओं से कहा ‘मैं उल्फा, सरकार और वार्ता समर्थक समूह के बीच शांति वार्ता का समर्थन करता हूं। इसीलिए मैं बातचीत में भाग लेने आया हूं। मैं मुख्यधारा में वापस आया हूं।’ शांति प्रक्रिया में परेश बरूआ के शामिल होने की संभावना के बारे में पूछने पर चिनेजी ने कहा ‘मैं नहीं जानता कि ताजा स्थिति क्या है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह आएंगे।’ कहा जाता है कि परेश बरूआ म्यामां में छिपा है। चिनेजी ने कहा ‘मैं उल्फा में (शांति प्रक्रिया का विरोध करने वालों से) दूसरों से बातचीत के समर्थन में आगे आने का अनुरोध करता हूं।’ क्या गुट के दूसरे सदस्य चिनेजी के साथ हैं। इस पर उसने कहा ‘मैं यहां कुछ अन्य के साथ आया हूं। अभी मैं अकेला हूं ... दूसरे भी आएंगे।’ परेश बरूआ के गुट के बारे में पूछने पर उसने कहा कि करीब 150 कैडर और 30 वरिष्ठ नेता उसके साथ हैं। इस बीच, उल्फा के वार्ता विरोधी गुट ने प्रेस ट्रस्ट को भेजे एक ईमेल में कहा कि चिनेजी ने निजी और पारिवारिक कारणों से सामने आने का फैसला किया। ईमेल में कहा गया है ‘हम उसके फैसले का स्वागत करते हैं और उसके बेहतर भविष्य तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:32 PM
पंचायती राज, नगर निकायों के प्रतिनिधियों का भत्ता होगा दोगुना : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पंचायती राज एवं नगर निकायों के प्रतिनिधियों को वर्ष 2008 से मिलने वाले हर प्रकार के भत्ते को एक अप्रैल 2013 से दोगुना किया जाएगा। बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र के दौरान गत 18 फरवरी को दिए गए राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के बाद आज बिहार विधान परिषद में सरकार की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए नीतीश ने यह घोषणा की । उन्होंने कहा कि मदरसा और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को छठे वेतनमान के मूल वेतन के उपर एक निर्दिष्ट मंहगाई भत्ता देने के प्रस्ताव पर हम गौर कर रहे हैं, इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नीतीश ने कहा कि सरकार आदिवासी एवं दुर्गम क्षेत्रों और अभिवंचित वर्गों के सुव्यवस्थित तरीके से संचालित चुनिंदा विद्यालयों के अधिग्रहण करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। पंचायत और नगर निकायों में अनुबंध पर बहाल एवं नियत वेतन पर बहाल शिक्षकों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सरकारी कर्मचारी नहीं हैं बल्कि संवैधानिक संस्थाओं पंचायत और नगर निकायों द्वारा बहाल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने नियामवली में संशोधन करके 2010 में उनके नियत वेतन को दो बार बढाया था और हर साल उनके वेतन में वृद्धि का प्रावधान उसमें जोडा गया है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:32 PM
सत्ता में शी के 100 दिन पूरे, शक्तिशाली नेता के रूप में उभरे

बीजिंग। चीन के नए नेता शी चिनफिंग ने सत्ता में अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान वह निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ से भी अधिक ताकतवर नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं। अगले महीने की शुरुआत में 59 साल के शी राष्ट्रपति का पदभार संभाल रहे हैं। वह जिंताओ का स्थान ले रहे हैं। उन्हें बीते साल 15 नवंबर को सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना (सीपीसी) का महासचिव चुना गया था। इसके कल 100 दिन हो जाएंगे। चीन में हर 10 साल के बाद नेता का परिवर्तन होता है। नेता चुने जाने के बाद शी ने अपने भरोसेमंद लोगों को प्रांतीय प्रमुख और पार्टी के भीतर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया। उन्होंने 23 लाख से अधिक कर्मियों वाली पीपुल्स लिबरनेशन आर्मी (पीएलए) का नियंत्रण भी अपने हाथों में ले लिया है। इन 100 दिनों के भीतर वह पीएलए के सभी प्रमुख कमान का दौरा कर चुके हैं। अगले महीने राष्ट्रपति बनने के बाद शी प्रशासनिक स्तर पर उपर से नीचे तक बदलाव कर सकेंगे। शी के साथ ली केकियांग चीन के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वह वेन जियाबाओ का स्थान ले रहे हैं। पदभार संभालने के बाद केकियांग नई कैबिनेट का गठन करेंगे। चीन की नई कैबिनेट को सीमा संबंधी विवादों से जुड़ी चुनौतियों से निपटना होगा। जापान और कुछ देशों के साथ चीन का सीमा संबंधी विवाद चल रहा है। इस बीच तिब्बत में भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। बीते कुछ वर्षों के दौरान 100 से अधिक आत्मदाह की घटनाएं हुई हैं। नए शासन के सामने आर्थिक मोर्चे पर भी चुनौती है। विकास दर बीते 13 वर्षों के दौरान अब तक के सबसे निचले स्तर पर चली गई है। फिलहाल विकास दर 7.8 फीसदी है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:41 PM
खुर्शीद की सउदी अरब की यात्रा रद्द

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की शनिवार से शुरू होने वाली सउदी अरब की दो दिवसीय यात्रा रद्द कर दी गई है। दरअसल, सउदी अरब के विदेश मंत्री की पीठ में अत्यधिक दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने सउदी समकक्ष सउद अल फैसल से द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए खुर्शीद का शनिवार तड़के रवाना होने का कार्यक्रम था। उनके वहां के शाही परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करने की संभावना थी। वहां दोनों देशों के बीच उर्जा सुरक्षा और आतंकवाद निरोध पर व्यापक सहयोग पर चर्चा किया जाना था। वर्ष 2001 के बाद देश के किसी विदेश मंत्री की यह पहली सउदी अरब की यात्रा होने वाली थी। गौरतलब है कि मुंबई हमलों में वांछित दो आतंकवादी संदिग्धों जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदल और इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य फसीह महमूद को पिछले साल सउदी अरब से स्वदेश लाया गया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:41 PM
खचाखच भरे स्टेडियम में मराठी टीम को हराने की तमन्ना-मनोज

रांची/जमशेदपुर। फिल्मी सितारों के लोकप्रिय टूर्नामेंट सेलिब्रिटीज किकेट लीग (सीसीएल) के सीजन 3 में पहली बार शामिल होने के बावजूद खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भोजपुरी फिल्म उद्योग की टीम भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी ने आज कहा कि अभिनेता रितेश देशमुख की कप्तानी वाली वीर मराठी टीम को वह अपने आखिरी लीग मैच मे दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में हराना चाहेंगे। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिह धोनी के गृहनगर रांची के नवनिर्मित अंतर्राष्टñीय स्टेडियम में 24 फरवरी को होने वाले भोजपुरी और मराठी सितारों के इस टी 20 मुकाबले से पहले रांची में रोड शो करने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि गत विजेता चेन्नई राइनोज को पहले ही मैच मे मात देने से उनकी टीम के हौसले बुलंद है और उनकी निगाहें अब खिताब पर हैं। अपने पिछले लगातार दो लीग मैच जीत कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहे तिवारी ने कहा कि वह भावनात्मक रूप से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में केवल जीतना ही नहीं चाहते, बल्कि दर्शकों की भारी भीड़ के सामने ऐसा करना चाहते हैं। ज्ञातव्य है कि वीर मराठी अब तक दो मैचों में एक हार और एक जीत के साथ दो अंक और 0.227 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। उसे सेमीफाइनल में बने रहने के लिए भोजपुरी दबंग्स को इस मैच में हर हाल में हराना होगा। प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल नौ मार्च को हैदराबाद में तथा फाइनल 10 मार्च को बेंगलूर में होगा। इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला, कन्नड, और मलयालम समेत विभिन्न फिल्म उद्योगों की कुल आठ टीमें खेल रही हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 01:41 PM
कोच्चि-मुजिरिस कला उत्सव में लगा है बासु की अंतहीन कला का मेला

कोच्चि। कला को पूर्णता की ओर चलने वाली एक अंतहीन यात्रा मानने वाले 52 वर्षीय कलाकार ज्योति बासु की कलाकृति ‘एक्सकेवेशंस’ को कोच्चि-मुजिरिस कला उत्सव में दर्शकों के लिए रखा गया है लेकिन यहां केवल यह पेटिंग नहीं है बल्कि इसे विस्तार देने की मंशा से और भी सामान रखा गया है। कलाकृति के पास बासु ने ब्रश, रंग आदि रखे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस कलाकृति में अभी और बहुत कुुछ जोड़ा जा सकता है। केरल में रहने वाले बासु ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कब मुझे लगेगा कि इस कलाकृति में और भी कुछ जोड़ा जाना चाहिए या इसके किस हिस्से में सुधार किया जाना चाहिए।’ अपनी पेटिंग ‘एक्सकेवेशंस’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं इसमें और गहराई से उतरना चाहता हूं लेकिन मैं इसे कभी भी पूरा नहीं कर पाउंगा।’ त्रिसूर जिले के वल्लपद गांव के बासु कला उत्सव के शुरू होने से काफी पहले 12 दिसंबर से समारोह स्थल पर आए हुए हैं लेकिन उनकी यह पेटिंग अभी भी पूरी होना बाकी है। बासु ने कहा, ‘ऐसी उम्मीद है कि कला उत्सव के खत्म (13 मार्च) होने के बाद भी मैं इसपर काम करता रहूंगा।’ बासु द्वारा लगातार अपनी पेटिंग में कुछ न कुछ जोड़ते रहने से उत्सव के शुरू होने से लेकर अब तक इस पेटिंग के रूप में बहुत बदलाव आया है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:03 PM
राष्ट्रपति के रूप में प्रणब के पहले अभिभाषण से शुरु हुआ संसद का बजट सत्र

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिये गये पहले अभिभाषण के साथ कल बजट सत्र की शुरुआत हुई। अभिभाषण के दौरान वाम दलों के सदस्य अनुपस्थित थे तथा कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया हालांकि बाकी सदस्य पूरी तत्परता से अभिभाषण सुनते रहे। संसद के केन्द्रीय कक्ष में संयुक्त बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद मुखर्जी ने एक कुशल वक्ता की तरह तकरीबन एक घंटे के अपने अंग्रेजी अभिभाषण को बेहद सहजता से पढा। संयुक्त बैठक में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा के नेता एवं गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री, विभिन्न दलों के नेता और सदस्य मौजूद थे। मुखर्जी के अभिभाषण शुरु करने के साथ ही द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने श्रीलंका में तमिलों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के मुद्दे पर नारेबाजी करना शुरु कर दी। दोनों दलों के सदस्य कोई कागज भी लहरा रहे थे। बसपा के शफीकुर रहमान बर्क भी अपने स्थान पर खड़े होकर कोई मुद्दा उठा रहे थे। जम्मू कश्मीर नेशनल कांफे्रंस के टी एन रत्नपुरी भी कुछ कहते देखे गए। बाद में संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ल तथा अन्य के समझाये जाने पर ये सभी सदस्य शांत होकर अपने स्थानों पर बैठ गये। अभिभाषण के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीछे की सीट पर बैठे दिखाई दिये। वे काफी गंभीरता से अभिभाषण को सुन रहे थे। उनके समीप केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और आरपीएन सिंह भी बैठे थे। वामदलों के सदस्यों ने श्रमिकों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में अभिभाषण में भाग नहीं लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी। इससे पहले प्रधानमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ राष्ट्रपति की आगवानी करने के लिए गये। केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रपति का पारंपरिक रूप से आगमन हुआ। उनके आगे तीनों सेनाओं के संरक्षक, दोनों सदनों के महासचिव, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार चल रहे थे। राष्ट्रपति के पीछे प्रधानमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री थे। काली शेरवानी पहने मुखर्जी ने केन्द्रीय कक्ष में प्रवेश और रवानगी के समय सदस्यों के अभिवादन का जवाब हाथ जोड़कर दिया। मुखर्जी के अभिभाषण के बाद अंसारी ने अभिभाषण की हिन्दी प्रति के प्रथम और अंतिम पैरे को पढा।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:03 PM
भारत की पाकिस्तान को नसीहत : ऐसे काम न करो, जिससे विश्वास कम हो

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान को नसीहत दी कि वह ऐसे कार्य न करे, जिससे विश्वास कम हो । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे, हम भारतीय उपमहाद्वीप में शांति और स्थिरता चाहते हैं । बतौर राष्ट्रपति संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को पहली बार संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘हम इस महाद्वीप में शांति, स्थिरता, सहयोग और आर्थिक विकास बनाये रखना चाहते हैं । हम अपने निकट पडोसियों के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं ।’ उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने, द्विपक्षीय व्यापार तंत्र को मजबूत करने तथा दोनों देशों की जनता के बीच परस्पर संबंधों को बढाने की दिशा में प्रगति की है । मुखर्जी ने कहा, ‘यद्यपि हम इस प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, फिर भी जरूरी है कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे और ऐसे कार्य न करे, जिससे विश्वास कम हो ।’ महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कैबिनेट द्वारा मंजूर अपने भाषण में कहा, ‘‘मेरी सरकार महिलाओं के प्रति यौन अपराधों की घटनाओं के बारे में गंभीर रूप से चिन्तित है । न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की सिफारिशों पर विचार के बाद सरकार ने महिलाओं के प्रति घृणित अपराधों के लिए कडे दंड की व्यवस्था करने के उद्देश्य से आपराधिक कानून में संशोधन करते हुए एक अध्यादेश जारी किया है ।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में महिलाओं की सुरक्षा बढाने के लिए अनेक प्रशासनिक उपायों का कार्यान्वयन भी शुरू कर दिया है । राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार शासन में अधिक पारदर्शिता, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं जवाबदेही हेतु सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है ।‘ इस दिशा में मेरी सरकार व्हिसल ब्लोअर प्रोटेक्शन विधेयक, विदेशी लोक पदधारी और अंतरराष्ट्रीय लोक संगठन पदधारी रिश्वत निवारण विधेयक, नागरिक शिकायत निवारण अधिकार विधेयक और लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक अधिनियमित करने को प्राथमिकता देती है और ये विधेयक पहले ही संसद में प्रस्तुत किये जा चुके हैं ।’ उन्होंने कहा सरकार प्रभावी रूप से दोषियों को दंडित करने और ईमानदार सरकारी कर्मचारियों को संरक्षण प्रदान करने के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में संशोधन पर भी विचार कर रही है । प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रणाली की चर्चा करते हुए मुखर्जी ने कहा कि लाभार्थी आधार संख्या के माध्यम से छात्रवृत्ति, पेंशन और मातृत्व लाभ जैसे विभिन्न लाभ हासिल कर सकेंगे । आने वाले समय में प्रणाली के तहत मजदूरी और खाद्य पदाथो’ एवं एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी को भी शामिल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस प्रणाली की मदद से निधि के लीकेज को कम करने, लाखों लोगों को वित्तीय प्रणाली के तहत लाने और लाभार्थियों को बेहतर रूप से चिहिनत करने में मदद मिलेगी । साथ ही स्पष्ट किया कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रणाली सार्वजनिक सेवाओं का स्थान नहीं लेगी और यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पूरक होगी । राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय आप्टिकल फाइबर नेटवर्क योजना के तहत ढाई लाख ग्राम पंचायतों को दिसंबर 2014 तक ब्राडबैंड सुविधा से जोडा जाएगा । सरकार की नीतियों को दर्शाने वाले इस अभिभाषण में राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि अर्थव्यवस्था के मामले में यह वर्ष भारत के लिए कठिन रहा और वैश्विक एवं घरेलू दोनों ही कारणों से देश का विकास प्रभावित हुआ । उन्होंने कहा कि हाल में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की गति धीमी रही है । चालू वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वास्तविक वृद्धि दर 5 . 4 प्रतिशत रही । यह पिछले दशक के लगभग आठ प्रतिशत वार्षिक विकास औसत दर से काफी कम है । उन्होंने कहा कि सरकार मंदी के कारणों से निपटने के लिए कदम उठा रही है । मुद्रास्फीति धीरे धीरे कम हो रही है किन्तु यह अभी भी समस्या बनी हुई है । मुखर्जी ने कहा कि हाल के महीनों में सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुए हैं । मुद्रास्फीति में कुछ कमी आयी है और विकास दर में पुन: वृद्धि होने की संभावना है । वर्ष के दौरान लिये गये नीतिगत निर्णयों से भी देश और विदेश में लोग पुन: आशावादी हुए हैं । उन्होंने कहा कि सरकार माल एवं सेवा कर के संबंध में आम सहमति कायम करने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर भी कार्य कर रही है । सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को अधिनियमित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में संसदीय स्थायी समिति की सिफारिशें प्राप्त हो गयी हैं । वामपंथी उग्रवाद से निपटने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवादी हिंसा की घटनाओं में कमी की प्रवृत्ति देखी गयी है । जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है । 2011 की तुलना में 2012 में आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में मृतकों की संख्या घटकर लगभग आधी रह गयी है ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:04 PM
वैश्विक तथा घरेलू दोनों कारकों ने देश की वृद्धि को प्रभावित किया : राष्ट्रपति

नई दिल्ली। घटती आर्थिक वृद्धि पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वैश्विक तथा घरेलू दोनों कारकों ने देश की वृद्धि को प्रभावित किया है और दोनों प्रभावों का हल निकालने की जरूरत है। बजट सत्र की शुरूआत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये पिछला साल बेहद कठिन रहा ... भारत के लिये वह बेहतद कठिन साल रहा।’ वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान आर्थिक वृद्धि घटकर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 6.2 प्रतिशत थी। मुखर्जी ने कहा, ‘वैश्विक तथा घरेलू दोनों कारकों ने हमारी वृद्धि को प्रभावित किया है। हमें दोनों प्रभावों का हल निकालने की जरूरत है। मेरी सरकार ने निवेश गतिविधियां बढाने तथा निवेशकों की धारणा सुधारने के लिये कई उपाय किये हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की रफ्तार फिलहाल धीमी है। वास्तविक जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 5.4 प्रतिशत रही। पिछले दशक में करीब 8 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के मुकाबले यह काफी कम है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कमजोर आर्थिक वृद्धि दर के लिये जिम्मेदार तत्वों से निपटने के लये कदम उठा रही है। राजकोषीय घाटे में वृद्धि की चिंता के बीच मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने राजकोषीय मजबूती के लिये रूपरेखा की घोषणा की है और चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.3 प्रतिशत पर सीमित रखेगी। कीमत वृद्धि का जिक्र करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति धीरे-धीरे घट रही है लेकिन यह अभी भी समस्या है...विनिर्माण क्षेत्र की मुद्रास्फीति में कमी आयी है और वृद्धि में सुधार की उम्मीद है।’ थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी महीने में तीन साल के निम्न स्तर 6.62 प्रतिशत पर आ गयी है। हालांकि खुदरा मुद्रास्फीति अभी भी दोहरे अंक में बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर आम सहमति बनाने के लिये राज्यों के साथ काम कर रही है। इससे अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था दुरूस्त होगी। कृषि के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार की अनुकूल नीतियों के साथ किसानों के कठिन मेहतन के परिणामस्वरूप लगातार दो साल में खाद्यान का रिकार्ड उत्पादन हुआ और पिछले साल उत्पादन 26 करोड़ टन तक पहुंच गया। राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष अनियमित और कम वर्षा के बावजूद हम 25 करोड़ टन से अधिक खाद्यान का उत्पादन होगा। मुखर्जी ने कहा, ‘देश में खाद्यान की स्थिति संतोषजनक है....एक फरवरी 2013 की स्थिति के अनुसार सरकारी एजेंसियों के पास कुल 662 लाख टन खाद्यान भंडार था...।’ उन्होंने कहा कि यूरिया के लिये नई निवेश नीति से 2017 तक इस क्षेत्र में 100 लाख टन यूरिया की अतिरिक्त उत्पादन क्षमता के सृजन की संभावना है। इससे देश यूरिया उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। तीव्र वृद्धि के रास्ते में पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा को बड़ी बाधा बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि ढांचागत सुविधा की कमी को दूर करना तथा इस क्षेत्र में पर्याप्त निवेश सुनिश्चित करना जरूरी है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सरकार विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी अगले एक दशक में बढाकर जीडीपी का 25 प्रतिशत तथा 10 करोड़ रोजगार सृजित करने को प्रतिबद्ध है। हाल में शुरू प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे छात्रवृत्ति, पेंशन तथा मातृत्व लाभ जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में जाएगा। मुखर्जी ने कहा, ‘आने वाले समय में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के अंतर्गत मजदूरी तथा खाद्य पदार्थों एवं रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी भी आएगी। इस प्रणाली से सब्सिडी का लाभ लाभार्थियों को मिल पाएगा और कोई रिसाव नहीं होगा। साथ लाखों लोग वित्तीय प्रणाली से जुड़ेंगे...।’ हालांकि राष्ट्रपति ने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना सार्वजनिक सेवाओं का विकल्प नहीं होगा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पूरक होगी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:11 PM
इसी साल शुरू होगा भारत का पहला मंगल मिशन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत मंगल ग्रह के लिए अंतरिक्ष मिशन इसी साल शुरू करेगा । संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘2013 में कई अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की योजना है, जिसमें मंगल ग्रह के लिए प्रथम मिशन तथा प्रथम नेविगेशनल उपग्रह का प्रक्षेपण भी शामिल है ।’ उन्होंने कहा कि हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम हमारी वैज्ञानिक उपलब्धियों का प्रतीक है और इससे देश को कई क्षेत्रों में फायदा हुआ है । नौ सितंबर 2012 को पोलर उपग्रह प्रक्षेपण यान का प्रक्षेपण हमारा 100वां अंतरिक्ष मिशन था । राष्ट्रपति ने बताया कि हर मौसम में प्रतिबिंबन क्षमता वाला भारत का प्रथम सुदूर संवेदी उपग्रह रीसैट-1 को भी 2012 में प्रक्षेपित किया गया । उन्होंने कहा कि सरकार एक समर्पित भूकंप विज्ञान अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित कर रही है और सरकार ने पूर्ववर्ती परिवर्तनों के अध्ययन के लिए महाराष्ट्र के भूकंप संभावित कोयना-वारना क्षेत्र में अनूठा अनुसंधान कार्यक्रम प्रारंभ किया है । मुखर्जी ने कहा कि भारतीय सुनामी पूर्व चेतावनी प्रणाली को अक्तूबर 2012 में हिन्द महासागर क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय सुनामी सेवा प्रदाता के रूप में मान्यता प्रदान की गयी । अंटार्कटिका में भारत के तीसरे स्थायी स्टेशन को मार्च 2012 में चालू किया गया ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:13 PM
भूकंप अध्ययन के लिए अपनी तरह का पहला अनुसंधान कार्यक्रम

नई दिल्ली। भूकंप से पहले पृथ्वी के भीतर होने वाले बदलावों के अध्ययन के उद्देश्य से भारत ने अपने किस्म का पहला अनुसंधान कार्यक्रम शुरू किया है । इससे समय रहते भूकंप आने की आशंका की बेहतर चेतावनी दी जा सकेगी। महाराष्ट्र में भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील समझे जाने वाले कोयना क्षेत्र में भूगर्भशास्त्री धरती के अंदर आठ किलोमीटर नीचे एक प्रयोगशाला स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकार एक समर्पित भूकंप विज्ञान अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित कर रही है और सरकार ने पूर्ववर्ती परिवर्तनों के अध्ययन के लिए महाराष्ट्र के भूकंप संभावित कोयना-वारना क्षेत्र में अनूठा अनुसंधान कार्यक्रम प्रारंभ किया है ।’ उन्होंने कहा कि भारतीय सुनामी पूर्व चेतावनी प्रणाली को अक्तूबर 2012 में हिन्द महासागर क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय सुनामी सेवा प्रदाता के रूप में मान्यता प्रदान की गयी । अंटार्कटिका में भारत के तीसरे स्थायी स्टेशन को मार्च 2012 में चालू किया गया ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:14 PM
राष्ट्रपति को विश्वास : भूमि अधिग्रहण विधेयक हो जाएगा पारित

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विश्वास जताया कि चर्चित भूमि अधिग्रहण विधेयक संसद में पारित हो जाएगा । संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने हाल ही में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन विधेयक में महत्वपूर्ण सरकारी संशोधन किये हैं । उन्होंने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि यह कानून अधिनियमित हो जाएगा ।’ विपक्ष के दबाव में सरकार ने इस विवादास्पद विधेयक को लोकसभा ने शीतकालीन सत्र में टाल दिया था । विपक्षी सदस्यों का कहना था कि वे विधेयक के प्रावधानों पर चर्चा के लिए और समय चाहते हैं ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:15 PM
सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कराने को प्रतिबद्ध-राष्ट्रपति

नई दिल्ली। सरकार ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है जिसके तहत देश की आबादी के एक बड़े हिस्से को सस्ता अनाज पाने का कानूनी अधिकार देने का प्रस्ताव है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, ‘.... किसानों की कड़ी मेहनत और सरकार की अनुकूल नीतियों के परिणामस्वरुप देश में पिछले लगातार दो साल रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ ... इसके चलते हमारी खाद्यान्न उपलब्धता संतोषजनक बनी हुई है ... मेरी सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कराने के लिये प्रतिबद्ध है।’ संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुये मुखर्जी ने कहा पिछले साल देश में 26 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ जबकि इस साल 25 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन होने का अनुमान है। खाद्यान्न उत्पादन बढने से सरकार के गोदाम अनाज से भरे पड़े हैं। इस साल एक फरवरी को सरकारी गोदामों में रखे अनाज की मात्रा 6 करोड 62 लाख टन तक पहुंच गई। प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक लोकसभा में दिसंबर 2011 में पेश किया गया था। संसदीय समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद विधेयक को नये सिरे से तैयार किया गया और फिलहाल कानून मंत्रालय इसकी जांच परख कर रहा है। खाद्य सुरक्षा के संशोधित विधेयक में देश की करीब 70 प्रतिशत आबादी को सस्ता अनाज देने की व्यवस्था की गई है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने पांच किलो अनाज सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने की कानूनी व्यवस्था होगी। विधेयक के प्रावधानों को लागू करने के लिये हर साल 6.20 करोड़ से लेकर 6.40 करोड़ टन तक अनाज की आवश्यकता होगी। इससे खाद्य सब्सिडी बिल में 20,000 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। वर्तमान में यह एक लाख रुपये के आसपास है। मुखर्जी ने कहा रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुये खाद्यान्न भंडारण में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इस स्थिति को देखते हुये ‘अगले दो साल में देशभर में 181 लाख टन की भंडारण क्षमता तैयार की जायेगी जिसमें 54 लाख टन की अतिरिक्त भंडारण क्षमता पूर्वोत्तर क्षेत्र में तैयार होगी।’ उन्होंने कहा कि 12वीं योजनावधि के दौरान (2012 से 2017) तक सरकार का ध्यान वर्षा सिंचित और परती क्षेत्रों पर बना रहेगा। मुखर्जी ने कहा योजनावधि के दौरान एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 29,296 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने बागवानी, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढावा देने के लिये किये जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया। कोल्डस्टोरेज क्षेत्र को बढावा देने के लिये एक राष्ट्रीय कोल्डचैन विकास केन्द्र की स्थापना की गई है। इसके साथ ही वर्ष 2016-17 तक 15 करोड़ टन दूध की मांग को पूरा करने के लिये राष्ट्रीय डेयरी योजना के पहले चरण को मंजूरी दे दी गई है। मुखर्जी ने कहा कि गोदामों का निर्माण सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत भी कराया जा रहा है, जबकि खाद्य प्रसंस्करण को बढावा देने के लिये राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मिशन शुरु किया गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि उर्वरकों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिये नई निवेश नीति को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस नई नीति से वर्ष 2017 तक यूरिया के क्षेत्र में एक करोड़ टन अतिरिक्त क्षमता का सृजन किया जा सकेगा। सिंचाई सुविधाओं के बारे में मुखर्जी ने कहा 12वीं पंयवर्षीय योजना के तहत सरकार त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के तहत 87 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की सिंचाई क्षमता तैयार करेगी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:16 PM
मुखर्जी के भाषण में सरकार की ओर से तमाम घोषणाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण में सरकार की ओर से तमाम महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयीं, जिनमें खाद्य सुरक्षा से लेकर यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता, निर्मल भारत अभियान से लेकर महिलाओं की सुरक्षा और बुनकरों को रियायती कर्ज से लेकर न्यायिक प्राणाली में सुधार, भ्रष्टाचार निवारण, ढाई लाख ग्राम पंचायतों में ब्राडबैंड पहुंचाना शामिल है । संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रणाली सार्वजनिक सेवाओं का स्थान नहीं लेगी बल्कि यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पूरक होगी । 12वीं योजनावधि में केन्द्र प्रायोजित स्कीमों को समेकित करते हुए इनकी संख्या कम करने और इन्हें अधिक लचीला बनाने का प्रस्ताव है । उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को अधिनियमित करने के लिए प्रतिबद्ध है । अगले दो साल में पूर्वोत्तर में 5 . 4 लाख टन की अतिरिक्त भंडारण क्षमता सहित देश भर में लगभग 181 लाख टन भंडारण क्षमता का सृजन किया जाएगा । 2017 तक लगभग 100 लाख मीट्रिक टन यूरिया की अतिरिक्त उत्पादन क्षमता के सृजन की संभावना है, जिससे देश यूरिया उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा । राष्ट्रपति ने कहा कि 12वीं योजना में दस लाख घरों के निर्माण के लक्ष्य के साथ योजना का विस्तार सभी लघु एवं मध्यम नगरों तक किया जाएगा । निर्मल भारत अभियान के तहत लक्ष्य तय किया गया है कि 2022 तक समस्त ग्रामीण परिवारों को स्वच्छता संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी । उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को संशोधित किया जा रहा है और वक्फ संपत्तियों के विकास एवं संरक्षण के लिए वक्फ विकास निगम की स्थापना की जाएगी । महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुखर्जी ने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा बढाने के लिए अनेक प्रशासनिक उपायों का कार्यान्वयन शुरू हो चुका है । राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण मिशन के तहत 100 जिलों में सरकारी अस्पतालों में ‘वन स्टाफ क्राइसिस सेंटर’ नामक पायलट परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार हथकरघा क्षेत्र के लिए रियायती दर पर कर्ज देने की योजना पर विचार कर रही है ताकि लगभग 10 लाख हथकरघा बुनकरों को लाभ हो सके । नवी मुंबई, मोपा और कन्नूर के अलावा केरल के अरनमूला में भी नया हवाई अडडा बनाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गयी है । समर्पित माल ढुलाई गलियारा परियोजना में 3300 किलोमीटर रेलमार्ग शामिल होगा । 1000 किलोमीटर से अधिक रेल मार्ग का निर्माण कार्य जल्द आरंभ होने वाला है । सरकारी कंपनियों को 17 कोयला ब्लाक आवंटन करने की प्रक्रिया चल रही है । राष्ट्रपति ने कहा कि गहरे समुद्र में खनिजों की खोज करने की क्षमता बढाने के लिए एक महासागरीय अनुसंधान जलयान के 2013 में जलावतरण की संभावना है । राष्ट्रीय आप्टिकल फाइबर नेटवर्क योजना के तहत ढाई लाख ग्राम पंचायतों को दिसंबर 2014 तक ब्राडबैंड सुविधा से जोडा जाएगा । सभी डाकघर इलेक्ट्रानिक जरिये से जुडेंगे । इसके तहत डाक एवं बैंकिंग दोनों सेवाओं के लिए एक लाख 30 हजार डाकघरों में कंप्यूटर उपलब्ध कराये जाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन महानगरों में केबल टीवी के डिजिटलीकरण का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है । इसे अन्य महानगरों में भी चरणबद्ध ढंग से विस्तारित किया जाएगा । राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय का पहला चरण मुंबई के गुलशन महल में राष्ट्र को समर्पित किये जाने का प्रस्ताव है । मुखर्जी ने कहा कि सरकार पंचायत से जिला स्तर तक के प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान के लिए भी नयी प्रणाली लागू करना चाहती है । उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से बुरी तरह प्रभावित 34 जिलों में 7300 करोड रूपये की लागत से सडक संपर्क सुधार योजना का पहला चरण मार्च 2015 तक पूरा होने की संभावना है । मुखर्जी ने कहा कि गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन को तीन साल के लिए 200 करोड रूपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी । यह पश्चिम बंगाल को दी जाने वाली सामान्य योजना सहायता राशि के अतिरिक्त होगी । भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावी रूप से दोषियों को दंडित करने और ईमानदार सरकारी कर्मचारियों को संरक्षण प्रदान करने के लिए भ्रष्टाचार निवारण कानून में संशोधन पर विचार हो रहा है । सरकार का न्यायिक सुधारों की ओर एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर न्यायिक मानक एवं जवाबदेही विधेयक को इसी सत्र में पेश करने का प्रस्ताव है । राष्ट्रपति ने कहा कि स्वीडन, कनाडा, जापान और फिनलैंड के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौतों पर दस्तखत किये गये हैं । आस्ट्रिया एवं पुर्तगाल के साथ भी इसी प्रकार के समझौतों पर जल्द दस्तखत किये जाएंगे ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:17 PM
वाम दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया

नई दिल्ली। वाम दलों के सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण का बहिष्कार किया और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करके सभी श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के प्रति एकजुटता दर्शायी। माकपा, भाकपा, आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक के सांसद हाथों में तख्तियां लिये संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए और उन्होंने सरकार की ‘जन विरोधी’ नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। वाम सदस्यों ने संप्रग सरकार को बढती महंगाई और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया और लाभ में चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण के कदमों पर विरोध जताते हुए कर्मचारियों और श्रमिकों के अनेक वर्गों का वेतन बढाने की मांग की। इसके बाद वाम दलों के सांसदों ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार भी किया।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:18 PM
राष्ट्रपति अभिभाषण ने नहीं किया लोगों को प्रेरित :भाकपा

नई दिल्ली। भाकपा ने कहा कि संसद के बजट सत्र पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिये गये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण लोगों को प्रेरित नहीं कर पाया। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, ‘अभिभाषण में जनता को प्रेरित या उत्साहित करने के लिए कुछ नहीं है। सरकार ने आर्थिक मंदी की बात कबूल की है लेकिन संकट से उबरने का कोई रास्ता नहीं सुझाया। उन्हें पता नहीं है कि इससे कैसे निकला जाए।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने नयी घोषणाओं के बजाय केवल पुरानी योजनाओं और कार्यक्रमों का बखान किया है। राजा ने कहा, ‘वे लंबे समय तक जनता को धोखा नहीं दे सकते। लोग हकीकत जानते हैं और सरकार की सचाई उजागर हो गयी है।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:19 PM
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संसद के दोनों सदनों की बैठक के संयुक्त संबोधन के दौरान द्रमुक और अन्नाद्रमुक सांसदों ने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर नारेबाजी की । संसद के केन्द्रीय कक्ष में जैसे ही मुखर्जी ने भाषण शुरू किया, द्रमुक और अन्नाद्रमुक सदस्य नारेबाजी करने लगे । नारे क्या लग रहे थे, सुना नहीं जा सका लेकिन वे संभवत: लिट्टे के प्रमुख रहे प्रभाकरन के 12 साल के बेटे की श्रीलंकाई सैनिकों द्वारा कथित हत्या का मुद्दा उठा रहे थे । बसपा के शफीकुर रहमान बर्क भी खडे हुए और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग उठाने लगे । इस बीच केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और वी नारायणसामी नारेबाजी कर रहे सांसदों को शांत कराने की कोशिश करते देखे गये । अवरोध के बावजूद राष्ट्रपति ने भाषण जारी रखा ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:21 PM
पुराना प्रतीत होता है राष्ट्रपति का अभिभाषण, नया कुछ भी नहीं :भाजपा

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में दिये गये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि भाषण में महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे दो ज्वलंत मुद्दों पर कोई ठोस रुख नहीं जताया गया है और यह ‘पुराना भाषण प्रतीत होता है जिसमें कुछ नया नहीं है।’ भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अभिभाषण में महंगाई जैसे विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई जो आम आदमी को पूरी तरह प्रभावित कर रही है। घरेलू आर्थिक स्थिति के बारे में भी भाषण में कुछ नहीं कहा गया। रूढी ने कहा कि हाल ही में सामने आये कथित हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला समेत संप्रग सरकार पर अन्य घोटालों के आरोपों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति का आज का अभिभाषण ‘पुराना प्रतीत होता है और इसमें कुछ नया नहीं है।’ अभिभाषण में खाद्य सुरक्षा के विषय का उल्लेख होने के संबंध में भाजपा नेता ने कहा, ‘जहां तक विधायी कार्यों का सवाल है तो सरकार सदन में जब भी इन्हें पेश करेगी तो हम समय समय पर अध्ययन कर अपना रुख प्रकट करते रहते हैं। ऐसे प्रस्ताव काफी पुराने हैं।’ अभिभाषण में माओवाद से निपटने की प्रतिबद्धता जताये जाने के संबंध में जब रूढी से प्रश्न किया गया तो उन्होने कहा, ‘जब तक सरकार गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर ध्यान नहीं देगी तथा केवल दमनकारी नीति अपनाती रहेगी .. इससे काम नहीं चलेगा।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:21 PM
अभिभाषण में भ्रष्टाचार, मंहगाई से निपटने की कोई रणनीति नहीं : भाजपा

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण में देश की दशा और दिशा का अभाव बताते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कहा कि पूरे संबोधन में भ्रष्टाचार और मंहगाई से निपटने की कोई रणनीति नहीं है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हम राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं लेकिन उनके अभिभाषण पर टिप्पणी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसे केंद्र सरकार ने तैयार किया है।’ उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, एक घंटे से अधिक चले भाषण में सरकार के ऐसे अनेक कार्यक्रम गिनाये गये जिनका अधिक महत्व नहीं है लेकिन भ्रष्टाचार से निपटने की इसमें कोई रणनीति नहीं झलकी। महंगाई के बारे में भी सरकार की रणनीति का जिक्र भाषण में नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बजट सत्र से पहले हेलीकॉप्टर घोटाला सामने आने की पृष्ठभूमि में सरकार को यह बताना चाहिए था कि वह भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कौन से तरीके अपना रही है। प्रसाद ने कहा कि हेलीकॉप्टर घोटाले में दलाल की भूमिका और रिश्वत दिये जाने की बात साफ हो गयी है और यह पता करना है कि रिश्वत किसे मिली। सरकार द्वारा इस मामले में जेपीसी जांच की सहमति जताये जाने के संबंध में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस घोटाले की जांच एसआईटी से कराने या जेपीसी से कराने या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने के विकल्प हैं जिन पर चर्चा होगी लेकिन ‘‘हम जांच के बहाने हेलीकॉप्टर मामले को 2-3 साल टरकाने के पक्ष में नहीं हैं।’ राष्ट्रपति के अभिभाषण में पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने तथा दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों को बढाने की दिशा में प्रगति के उल्लेख पर प्रसाद ने कहा, ‘हम सरकार से पूछना चाहेंगे कि देश की सुरक्षा, आतंकवाद पर नियंत्रण या पाकिस्तान से दोस्ती में से सरकार किसे प्राथमिकता देती है?’ केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा अपनी विवादास्पद हिंदू आतंकवाद संबंधी टिप्पणी पर कल जाहिर किये गये खेद का भाजपा ने स्वागत किया है लेकिन खबरें हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि केवल खेद जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि शिंदे को माफी मांगनी चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा कि हम संघ की पीड़ा को समझते हैं तथा शिंदे के बयान में माफी शब्द होता तो अच्छा होता लेकिन बिना शर्त खेद जताना भी माफी की तरह है। शिंदे को अपने को पहले ही संभाल लेना चाहिए था और उन्हें आगे भी अपने पद की गरिमा तथा अपनी टिप्पणियों के परिणामों का ध्यान रखना चाहिए। देश में श्रमिक संगठनों की दो दिन की हड़ताल पर समर्थन जताते हुए उन्होंने कहा कि संगठनों की मांगें जायज हैं लेकिन हड़ताल शांतिपूर्ण होनी चाहिए और इस दौरान नोएडा आदि कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:22 PM
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपा की आलोचना को कांग्रेस ने किया खारिज

नई दिल्ली। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपा की आलोचना को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अभिभाषण में समाज के हर पहलू पर बात की गयी है और विपक्ष की हर बार विरोध करने की आदत पड़ गयी है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह भाजपा की आलोचना पर प्रतिक्रिया देकर आज के दिन के महत्व को कम नहीं करना चाहते । उन्होंने कहा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि क्या राष्ट्रपति का ऐसा कोई अभिभाषण हुआ है, जिसका भाजपा ने विरोध न किया हो ।’ सिंघवी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने एक घंटे के भाषण में अर्थव्यवस्था से लेकर सामाजिक विषयों तक अनेक मुद्दों पर बात की और आंकड़ों के साथ उन्हें रखा। उनका बयान अपने आप में राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि भाषण को समग्र तरीके से देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘भारतीय समाज और जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है जिसे इसमें नहीं लिया गया हो। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर इस तरह के बयान सही नहीं हैं।’ राष्ट्रपति के अभिभाषण में भ्रष्टाचार के मुद्दे का जिक्र नहीं होने के भाजपा के आरोप पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण में इस विषय पर कई चीजें थीं। वे सो रहे होंगे। सोते रहना भी एक किस्म का भ्रष्टाचार है।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:23 PM
त्यागी और रजनी ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

नई दिल्ली। जदयू नेता के सी त्यागी और कांग्रेस की रजनी पाटिल ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर त्यागी ने हिन्दी में शपथ ली। वह उच्च सदन में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। कांग्रेस की रजनी पाटिल ने भी हिन्दी में शपथ ली। वह उच्च सदन में महाराष्ट्र से चुन कर आयी हैं। बिहार से जदयू सदस्य उपेन्द्र कुमार कुशवाहा के उच्च सदन से इस्तीफा देने के बाद खाली हुए स्थान पर त्यागी निर्वाचित होकर आये हैं, जबकि केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के निधन के बाद रिक्त हुए स्थान पर रजनी निर्वाचित होकर आयी हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:24 PM
संगमा का राज्यसभा से इस्तीफा मंजूर

नई दिल्ली। राकांपा के पूर्व नेता थॉमस संगमा के राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा मंजूर किये जाने की घोषणा की गयी। संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने इसकी घोषणा की। उनका इस्तीफा चार फरवरी से स्वीकार किया गया है। संगमा उच्च सदन में मेघालय का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने राज्य विधानसभा में चुनाव लड़ने के मकसद से उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की थी। अंसारी ने जदयू के पूर्व नेता उपेन्द्र कुशवाहा का इस्तीफा स्वीकार किये जाने की भी जानकारी दी। उनका इस्तीफा चार जनवरी को मंजूर किया गया था। कुशवाहा उच्च सदन में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही उच्च सदन की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:25 PM
राष्ट्रपति के पहले अभिभाषण को सौ में से सौ अंक दूंगा: अभिजीत

नई दिल्ली। भाजपा और वामदलों ने भले ही संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पहले अभिभाषण की आलोचना की हो लेकिन उनके बेटे तथा कांग्रेस सांसद अभिजीत ने आज पिता की प्रशंसा की और उन्हें पूरे अंक देते हुए कहा कि वह ‘सर्वश्रेष्ठ’ हैं। बजट सत्र की शुरूआत पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के बारे में पूछे जाने पर अभिजीत ने कहा, ‘मुझे गर्व है। मैं उन्हें सौ में से सौ अंक दूंगा। मैं प्रभावित हूं।’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर मुखर्जी के बजट भाषणों को पसंद किया या राष्ट्रपति के तौर पर आज पहले अभिभाषण को, अभिजीत ने कहा कि चूंकि भूमिकाएं अलग अलग हैं, ऐसे में उनकी तुलना नहीं की जा सकती। वह वित्त मंत्री के तौर पर सर्वश्रेष्ठ थे, वह राष्ट्रपति के तौर पर सर्वश्रेष्ठ रहेंगे। इससे पहले आज विपक्षी दल भाजपा को मुखर्जी का संबोधन रास नहीं आया और पार्टी ने कहा कि भाषण में महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे जरूरी मुद्दों को नहीं छुआ गया है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:25 PM
डीआईपीपी ने अनिवार्य लाइसेंसिंग के लिए कैंसर की 3 दवाओं के ब्यौरे मांगे

नई दिल्ली। कैंसररोधी दवाओं के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता की प्रक्रिया शुरू करते हुए डीआईपीपी ने भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों रोशे और ब्रिस्टल माइयर्स स्क्विब द्वारा बेची जा रही तीन दवाओं के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय से ब्यौरा मांगा है। भारतीय पेटेंट कानून के तहत यदि एक दवा सरकार द्वारा बहुत महंगी समझी जाती है तो जेनेरिक दवा विनिर्माताओं को इसके विनिर्माण की अनुमति देने के लिए अनिवार्य लाइसेंस जारी किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसररोधी तीन दवाओं - ट्रास्टुजुमैब, इक्साबेपिलोन और डासाटिनिब के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता के लिए पिछले महीने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) से संपर्क किया था। ये दवाएं बहुत महंगी हैं। सूत्रों ने प्रेट्र को बताया, ‘डीआईपीपी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को कल 12-14 प्रश्न भेजे। विभाग भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन तीन दवाओं के दाम, वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध अन्य दवाएं और विनिर्माता के नाम आदि के संबंध में और जानकारी चाहता है।’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन तीन दवाओं की अत्यधिक कीमत पर चिंता जताई थी। जहां 40 एमजी ट्रास्टुजुमैब की 50 मिली एक शीशी की कीमत 1,24,000 रुपए है, वहीं 45 एमजी इक्साबेपिलोन की एक शीशी की कीमत 66,430 रुपए है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:26 PM
नीरा राडिया के टेप के विवरण की जांच के लिये उच्चतम न्यायालय ने बनाया विशेष दल

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने व्यापारिक घरानों के लिये संपर्क का काम करने वाली नीरा राडिया की नेताओं, उद्योगपतियों और दूसरे व्यक्तियों के बीच रिकार्ड की गयी टेलीफोन वार्ता के विवरण की जांच के लिये छह अधिकारियों का दल गठित किया है। इसमें केन्द्रीय जांच ब्यूरो के पांच और आय कर विभाग का एक अधिकारी शामिल है। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने कहा कि इस जांच दल के कामकाज की देखरेख जांच एजेन्सी के दो अधिकारी करेंगे जो 2जी स्पेक्ट्रम मामले को देख रहे जांच एजेन्सी के पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट करेंगे। न्यायालय ने कहा कि पूरे मामले पर नजर इस प्रकरण की देखरेख कर रहे जांच एजेन्सी के उप महानिरीक्षक करेंगे। इस जांच एजेन्सी को आज से चार महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंपनी है। शीर्ष अदालत ने 13 फरवरी को नीरा राडिया की दूसरे व्यक्तियों के साथ हुयी वार्ता की जांच पड़ताल करके इसमें से आपराधिक तथ्यों का पता लगाने हेतु एक दल गठित करने के लिये सीबीआई, आय कर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के नाम मांगे थे। न्यायाधीशों ने पहले कहा था कि टेलीफोन रिकार्ड की गयी बातचीत के कुछ अंशों का उन्होंने अवलोकन किया है। इसमें से कुछ हिस्से तो ‘हानिरहित’ हैं, इसलिए बातचीत के लिप्यांतरित प्रति की छानबीन की आवश्यकता है ताकि इनमें से ‘आपराधिक’ तथ्यों का पता लगाया जा सके। न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि छानबीन का यह काम बातचीत के सिर्फ उन्हीं अंशों तक सीमित करेगा जो आपराधिक तथ्यों और न्याय के हित से जुड़े हैं। इससे पहले, रतन टाटा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने न्यायालय से अनुरोध किया था कि रिकार्ड की गयी बातचीत की लिखित प्रतिलिपि की जांच में ‘अत्यधिक गोपनीयता’ बरती जाये। उनका कहना था कि रतन टाटा और राडिया के बीच होने वाली तमाम बातचीत कथित रूप से बेहद निजी थी। गैर सरकारी संगठन सेन्टर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटीगेशंस के वकील प्रशांत भूषण का कहना था, ‘बातचीत के कुछ अंश सार्वजनिक हो चुके हैं और वे शायद ही व्यक्तिगत स्वरूप के हैं। ये गैर कानूनी गतिविधियों से जुडे हुए हैं और इनसे इस बात का पता चलता है कि सरकार के फैसलों को किस तरह प्रभावित किया जाता है और किस तरह देश में संस्थायें काम कर रही हैं।’ नीरा राडिया की रिकार्ड की गयी टेलीफोन वार्ता के कुछ अंश मीडिया में लीक हो गये थे जिनसे देश की राजनीति में एक तूफान आ गया था। इस बातचीत से औद्योगिक घरानों की लाबिंग और देश की राजनीति पर इसके प्रभाव का खुलासा हुआ था। आय कर विभाग ने 50 सीलबंद लिफाफों में इस बातचीत के 5800 टेप न्यायालय में पेश किये थे। वित्त मंत्री को 16 नवंबर, 2007 को मिली एक शिकायत के आधार पर नीरा राडिया के टेलीफोन की निगरानी की जा रही थी। इस शिकायत में कहा गया था कि नौ साल के भीतर ही नीरा राडिया ने तीन सौ करोड़ रुपए का कारोबार खड़ा कर लिया है। इसके बाद ही सरकार ने 180 दिन नीरा राडिया के टेलीफोन टैप किये थे। पहली बार 20 अगस्त, 2008 से 60 दिन और फिर 19 अक्तूबर से 60 दिन के लिये टेलीफोन टैप किया गया था। इसके बाद आठ मई को एक नये आदेश के तहत 11 मई, 2009 से 60 दिन के लिये नीरा राडिया का टेलीाफोन फिर से टैप किया गया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:26 PM
सुशील शिंदे के खिलाफ नहीं दर्ज होगी प्राथमिकी, याचिका खारिज

नई दिल्ली। ‘हिंदू आतंक’ वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी । याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि इसमें कोई दम नहीं है । अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कुलदीप नारायण ने कहा, ‘दलीलें सुनने और अदालत में उपलब्ध कराए गए सबूतों के अध्ययन के बाद मुझे इस शिकायत में कोई दम नजर नहीं आता....’ मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘शिकायत दायर करने से पहले शिकायतकर्ता ने न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार की अनुमति ली । लिहाजा, इस मामले में आईपीसी की धारा 153 (ए) और 295 (ए) के तहत अपराध का संज्ञान नहीं लिया जा सकता । शिकायत में कोई दम नहीं है, इसे खारिज किया जाता है ।’ वकील वी पी शर्मा की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश पारित किया । शर्मा की शिकायत थी कि शिंदे की ओर से अंजाम दिए गए कथित अपराध का संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को गृह मंत्री एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए । शर्मा ने अपनी याचिका के जरिए शिंदे के खिलाफ धर्म के आधार पर विभिन्न संप्रदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की । उन्होंने याचिका में कहा कि शिंदे ने 20 जनवरी 2013 को यह ‘निंदनीय, दुर्भावनापूर्ण एवं आधारहीन’ बयान दिया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘हिंदू आतंक के शिविर’ संचालित कर रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:27 PM
‘डेर स्पीगल’ के कवर चित्रों की प्रदर्शनी

नई दिल्ली। प्रमुख जर्मन पत्रिका ‘डेर स्पीगल’ के मूल कवर चित्रों की यहां एक अनोखी प्रदर्शनी लगायी गई है जिसमें जर्मनी का राजनीतिक इतिहास चित्रित है। ‘द आर्ट आफ डेर स्पीगल’ शीर्षक प्रदर्शनी राजधानी दिल्ली में शुरू हुई। इससे पहले यह प्रदर्शनी हैमबर्ग से लेकर न्यूयार्क, बर्लिन, विएना और शंघाई में आयोजित की जा चुकी है। प्रदर्शनी आयोजित करने का उद्देश्य इन कवर चित्रों के कलाकारों का सम्मान करना है। इस प्रदर्शनी में पत्रिका के विशेष संस्करण में शामिल की गई 200 मूल कलाकृतियों में से 15 का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर ने डेर स्पीगल के उप प्रधान संपादक मार्टिन डोएरी की मौजूदगी में किया।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:31 PM
‘संघ से जुड़े आतंकवाद’ पर रुख स्पष्ट करे कांग्रेस और केंद्र सरकार: तृणमूल

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के ‘हिंदू आतंकवाद’ से जुड़े अपने बयान पर खेद प्रकट करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार और कांग्रेस से मांग की है कि वे ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े आतंकवाद’ पर अपना रुख स्पष्ट करें। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य सुल्तान अहमद ने आज यहां कहा, ‘गृह मंत्री ने माफी मांगी है, लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस इससे सहमत नहीं है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस और सरकार अलग अलग नजर आ रहे हैं। हमारी मांग है कि संघ से जुड़े आतंकवाद पर कांग्रेस और केंद्र दोनों अपना रुख स्पष्ट करें।’ जयपुर में कांग्रेंस चिंतन शिविर के दौरान शिंदे की ओर से दिए बयान का उल्लेख करते हुए अहमद ने आरोप लगाया, ‘‘शिंदे का बयान पूरी तरह से एक वर्ग विशेष का वोट हासिल करने के लिए दिया गया था। अब वह पीछे हट गए हैं। देश सच्चाई जानना चाहता है और सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों के सामने सच्चाई को बयां करे।’ शिंदे ने ‘हिंदू आतंकवाद’ के बयान पर खेद प्रकट किया। जयपुर में उन्होंने कांग्रेस और संघ पर अपने शिविरों में आतंकवाद का प्रशिक्षण दिए जाने का बयान दिया था। इसका भाजपा ने कड़ा विरोध किया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:31 PM
कुरियन के बचाव में आई सपा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन के बचाव में आते हुए कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ अदालतों द्वारा दो दशक पहले ही सुलझाये जा चुके मामले को फिर से नहीं उठाया जा सकता। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अदालत द्वारा 17 या 20 साल पहले किसी व्यक्ति के खिलाफ सुलझाये जा चुके गये मामले को फिर से नहीं उठाया जा सकता। अदालतों ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है। उन्हें पद से नहीं हटना चाहिए।’ एक दिन पहले ही कुरियन ने राज्यसभा के सदस्यों को लिखकर कहा था कि उनके खिलाफ मामला झूठा है। सूर्यानेल्ली बलात्कार कांड में शामिल होने के आरोपों के चलते कुरियन के राज्यसभा के उप सभापति पद से इस्तीफे की मांग उठ रही है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:32 PM
कुरियन पर राज्यसभा में बयान देंगे कमलनाथ

नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन को लेकर उठे विवाद के आलोक में उच्च सदन में बयान देंगे । कुरियन पर सूर्यनेल्ली बलात्कार मामले में कथित भूमिका को लेकर आरोप लग रहे हैं हालांकि वह लगातार कह रहे हैं कि उच्चतम न्यायालय इस मामले में उन्हें 2007 में ही बरी कर चुका है । केरल में सूर्यनेल्ली की एक स्कूली छात्रा का 1996 में अपहरण किया गया था । उसके साथ कथित तौर पर 40 दिन में 42 लोगों ने बलात्कार किया । 2005 में इस अपराध के लिए 35 लोगों पर मुकदमा चला लेकिन एक को छोडकर सभी को केरल उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया । विपक्षी दल विशेषकर वाम पार्टियां कुरियन को उप सभापति के पद से हटाने की मांग कर रही हैं । संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा ने हालांकि कुरियन का समर्थन किया । पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि कोई मामला नहीं है और 20 साल बाद आप कोई मुद्दा सामने नहीं ला सकते । कल संसद में बलात्कार विरोधी कानूनों को लेकर चर्चा शुरू होनी है । सरकार इस संबंध में अध्यादेश ला चुकी है लेकिन अब इसे लेकर विधेयक पारित करना होगा । कुरियन के आलोचकों का तर्क है कि जब बलात्कार विरोधी कानूनों को लेकर चर्चा हो रही हो तो कुरियन का आसन पर होना अनुचित होगा क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगे हैं ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:32 PM
माकपा सांसद ने कुरियन विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ज्यादती का लगाया आरोप

नई दिल्ली। माकपा के सांसद एम बी राजेश ने आरोप लगाया कि सूर्यानेल्ली बलात्कार मामले में कथित संलिप्तता के कारण पी जे कुरियन को राज्यसभा के उपसभापति पद से हटाये जाने की मांग पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर हमला किया। राजेश तथा माकपा की राज्यसभा सदस्य टी एन सीमा सहित तीन ने यहां संसद मार्ग पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज करवायी है। राजेश और उनके सहयोगी डीवाईएफआई, एसएफआई और एआईडीडब्ल्यूए के प्रदर्शन के तहत संसद भवन की ओर बढ रहे थे। उन्हें रेल भवन के पास पुलिस ने रोक लिया और अपने साथ ले गयी। माकपा सांसद ने बताया, ‘‘हमें पुलिस के एक वाहन में ले जाया गया। मुझे वैन के अंदर गिरा दिया गया और लातें मारी गयी। मुझे अन्य प्रदर्शनकारियों ने बचाया।’’ उन्होंने कहा कि सीमा, एसएफआई के अध्यक्ष वी शिवदास और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के घायल छात्र अखिल ने उनके साथ शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह मामले को देखेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से शिकायत करेंगे, माकपा सांसद ने कहा कि वह मीरा कुमार को पत्र लिखने से पहले पार्टी नेतृत्व के साथ विचार विमर्श करेंगे । अपने खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कुरियन ने कल सांसदों को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि 17 साल पुराने सूर्यानेल्ली बलात्कार मामले में तीन पुलिस जांच और दो न्यायिक प्रक्रियाओं में उन्हें निर्दोष पाया गया है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:33 PM
बलात्कार के छह आरोपियों के खिलाफ गुंडा अधिनियम लगाने की अनुमति मिली

बेंगलूर। कर्नाटक उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय परामर्श समिति ने नेपाल की एक विधि की छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों के खिलाफ गुंडा अधिनियम लगाने की अनुमति दे दी। नगर पुलिस आयुक्त ज्योति प्रकाश मिरजी ने सात जनवरी को अदालत में आरोप पत्र दायर किया था और इन लोगों के खिलाफ अधिनियम के प्रावधानों का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने बताया कि अधिनियम का इस्तेमाल करने से आरोपियों के खिलाफ उचित जांच करने में मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें अच्छे खासे समय के लिए सलाखों के पीछे रखा जाएगा। इससे पहले, आरोपी जमानत हासिल कर लेते थे और नया अपराध करते थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें समाज के लिए खतरा समझा जाएगा और परामर्श बोर्ड की समीक्षा के बाद ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। नेशनल लॉ स्कूल आॅफ इंडिया यूनिवर्सिटी की 21 वर्षीय छात्रा से गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर विश्वविद्यालय परिसर के भीतर गत 13 अक्तूबर की रात को उस वक्त बलात्कार किया था जब वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रही थी। उनमें से छह को 20 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि अन्य भागने में सफल रहे थे।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:33 PM
तीर्थयात्रा पर आए श्रीलंका के एक सांसद विरोध के बाद वापस गए

नागपट्टिनम (तमिलनाडु)। श्रीलंका के एक सांसद तीर्थयात्रा पर इस जिले में मंदिरों के शहर तियक्काइयुर आए थे लेकिन ईलम समर्थक संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। पुलिस ने बताया कि सांसद करूणारत्ने जयसूर्या भगवान अमृतकदेश्वर के मंदिर में पूजा करने के लिए बीती रात शहर पहुंचे थे। सुबह ईलम समर्थक कार्यकर्ताओं को जयसूर्या के आने का पता चला। वह लोग उस होटल के सामने एकत्र हो गए जहां जयसूर्या के ठहरने की खबर थी। इन कार्यकर्ताओं के साथ द्रमुक, भाजपा, एमडीएमके, पीएमके, वीसीके और नाम तमिझर इयाक्कम के कार्यकर्ता भी थे। इन लोगों ने जयसूर्या के खिलाफ नारे लगाए और मांग की कि वह तत्काल वापस चले जाएं। कुछ देर के लिए क्षेत्र में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि सांसद आज मंदिर नहीं गए। नागपट्टिनम जिले में हालिया वर्षों में यह चोैथी घटना है। वर्ष 2010 में श्रीलंका की संसद के स्पीकर डब्ल्यू जे एम लोकुबंडारा को वैठेश्वरनकोली आने पर ऐसे ही विरोध का सामना करना पड़ा था। कुछ माह बाद श्रीलंका के मत्स्यपालन उप मंत्री नेओमाल पेरेरा पर वैलंकन्नी जाते हुए चप्पलें फेंकी गई थीं। सितंबर 2012 में श्रीलंका से 178 श्रद्धालु वैलंकन्नी आए लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण उन्हें पूजा किए बिना लौटना पड़ा था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:33 PM
पांच साल पहले गुम हुआ बच्चा मिला

फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पांच वर्ष पूर्व गुम हुआ बच्चा एक गैर सरकारी संगठन की मदद से दोबारा अपने परिजनों से मिल गया । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार संजय कालोनी निवासी नवकिशोर शर्मा का लड़का गुलशन करीब पांच साल पहले संजय कालोनी फरीदाबाद से गुम हुआ था, उसने थाना मुजेसर में अपने लडके की गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी । आज जिला पटना की एक एनजीओ ‘बालसखा’ के कार्यकर्ता पंकज कुमार ने उसके लडके गुलशन को थाना मुजेसर में पहुंचा दिया है। गुलशन ने बताया कि करीब पांच साल पहले वह गलती से दिल्ली पहुंच गया था, उसके बाद वह दिल्ली के बाल सुधार गृह में रहा । इसी दौरान गुलशन को दिल्ली बाल सुधार गृह से पटना के बाल सुधार गृह में भेज दिया गया, कुछ समय के बाद वह वहां से भाग गया था । लावारिस बच्चों की मदद करने वाले संगठन ‘बालसखा’ के कार्यकर्ताओं के द्वारा जब गुलशन से पूछताछ की गई तो उसने अपने परिजनों के बारे में बताया ्र जिसके बाद ‘बालसखा’ के कार्यकर्ता पंकज कुमार ने गुलशन को थाना मुजेसर फरीदाबाद पुलिस को सौंप दिया । थाना मुजेसर के एसएचओ गजेन्द्र कुमार ने गुलशन को सही सलामत उसके परिजनों को सौप दिया है। गुलशन की अब उम्र करीब 15 वर्ष है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:34 PM
2जी स्पेक्ट्रम की तीसरे दौर की नीलामी की हुई घोषणा

नई दिल्ली। सरकार ने 2जी जीएसएम स्पेक्ट्रम की तीसरे दौर की नीलामी की घोषणा की है। ये स्पेक्ट्रम पिछले साल फरवरी में उच्चतम न्यायालय द्वारा तमाम कंपनियों के दूरसंचार सेवा लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद खाली हुए है और इनकी नीलामी अभी नहीं हुई है। नीलामी की तारीख और अन्य ब्यौरा अलग से अधिसूचित किया जाएगा। दूरसंचार विभाग ने कल देर शाम कहा कि 15 फरवरी के उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए 1800 मेगाहर्ट्ज वाले शेष स्पेक्ट्रम के लिए अलग से नीलामी करने का फैसला किया है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह के आदेश में सरकार को निर्देश दिया है कि उसके दो फरवरी 2012 को 122 लाइसेंसों के रद्द करने के निर्णय से मुक्त हुए पूरे 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाए। लाइसेंस रद्द होने से कुल 514.8 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खाली हुआ था लेकिन नवंबर 2012 में हुई नीलामी के दौरान 271.25 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को ही नीलामी पर चढाया गया था। दूरसंचार विभाग ने कहा है कि अगले दौर की नीलामी की तैयारी की जा रही है और इस बारे में अलग से ‘‘ब्यौरे पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इस संबंध में अलग से आवेदन आमंत्रित करने का नोटिस :एनआईए: जारी किया जाएगा।’’ विभाग इससे पहले कर्नाटक और राजस्थान सर्कल में स्पेक्ट्रम की मात्रा बढाने पर विचार कर रहा था जिसके लिए नीलामी 11 मार्च से होनी तय थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सरकार ने इन दोनों सर्कलों में दस दस मेगाहर्त्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की घोषणा की है जबकि इनमें क्रमश: 22 मेगाहर्त्ज और 17.6 मेगाहर्त्ज स्पेक्ट्रम रिक्त हुआ है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:34 PM
वोट के बदले नोट घोटाला : सीबीआई ने पांच विधायकों के यहां छापे मारे

रांची। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) झारखंड की राजधानी रांची समेत चार शहरों में वर्ष 2010 के राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े टीवी स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में तीन कांग्रेसी, एक भाजपाई और झामुमो के एक विधायक समेत कुल पांच विधायकों के तेरह ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीमें आज सुबह से ही रांची, पाकुड़, हजारीबाग और गोड्डा में कांग्रेस के विधायकों सावना लकड़ा, राकेश रंजन और योगेंद्र साव, भाजपा के विधायक उमाशंकर अकेला तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक साइमन मरांडी के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड निगरानी ब्यूरो ने मूलत: इस मामले में कुल चार विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी लेकिन उनमें से झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक टेकलाल महतो की मामले की जांच के दौरान मौत हो गयी। सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2010 के झारखंड के राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में एक टीवी चैनल द्वारा किये गये स्टिंग में कुल चार विधायकों के नाम आये थे जिनमें से एक विधायक के निधन के चलते तीन विधायक ही जांच के दायरे में थे । बाद में झारखंड निगरानी ब्यूरो ने मामले की जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर दो और विधायकों को इस मामले में शामिल पाया था। उन्होंने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच निगरानी ब्यूरो से लेकर आगे बढाई है। अधिकारी ने बताया कि आज की छापेमारी में रांची में भाजपा विधायक उमाशंकर अकेला से पूछताछ की गयी जबकि सावना लकड़ा और राकेश रंजन के यहां स्थित आवासों को सील कर दिया गया। सीबीआई अधिकारियों ने विधायकों के ठिकानों से आवश्यक कागजात, बैंक और निवेश के कागज तथा कंप्यूटर आदि बरामद किये हैं। छापेमारी का काम आज देर शाम तक पूरा हो जाने की संभावना है। सीबीआई वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनावों में हुए ‘नोट फार वोट’ कांड की भी जांच कर रही है जिसमें उच्च न्यायालय ने अभी मंगलवार को उसे हर हाल में पांच मार्च तक अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट सौंप देने को कहा है। वर्ष 2012 के मामले में भी पांच विधायक सीबीआई की जांच के घेरे में हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:35 PM
विवादित जलक्षेत्र में दाखिल हुआ चीन का पोत: जापान

तोक्यो। जापान के तटरक्षक बल ने कहा है कि चीन का एक सरकारी पोत पूर्वी चीन सागर के विवादित क्षेत्र में कुछ देर के लिए दाखिल हुआ। जापानी तटरक्षक बल की ओर से जारी बयान के अनुसार चीन का पोत आज स्थानीय समयानुसार दिन में 3:36 बजे कुबाजिमा द्वीप के तट से करीब 12 समुद्री मील के दायरे में दाखिल हुआ। बयान में कहा गया है कि पोत विवादित क्षेत्र से 22 मिनटों के बाद बाहर गया। इसे जापानी तटरक्षक बल ने देखा। दोनों देश इस क्षेत्र पर अपना दावा करते हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:35 PM
क्वेटा हमला : मृतकों की संख्या 91 हुई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में पिछले दिनों हुए बम हमले में मरने वालों की संख्या आज 91 हो गई। शिया हजारा समुदाय की एक महिला ने आज क्वेटा से कराची ले जाते समय दम तोड़ दिया। उसे सैन्य विमान से ले जाया जा रहा था। एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘गंभीर रूप से घायल महिला वेंटिलेटर पर थी। कराची ले जाते समय उसकी मौत हो गई।’ बीते 16 फरवरी को शिया बहुल क्षेत्र हजारा में हुए बम विस्फोट के बाद मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से मरने वालों की संख्या में बढोतरी हो रही है। शिया संगठनों का दावा है कि हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झंगवी ने ली है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:36 PM
पिछले छह साल में 44 नौकरशाहों ने समय से पहले नौकरी छोड़ी

नई दिल्ली। देश में पिछले छह सालों में विभिन्न पदों पर तैनात 44 आईएएस अधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। एक आरटीआई आवेदन के जवाब में बताया गया है कि सबसे अधिक 19 आईएएस अधिकारियों को 2007 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मंजूर की गयी जबकि वर्ष 2008 में नौ, 2009 में तीन, 2011 में दो और पिछले साल 11 आईएएस अधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। इस जवाब के अनुसार वर्ष 2010 में किसी भी आईएएस अधिकारी को समयपूर्व सेवानिवृत्ति की मंजूरी नहीं दी गयी। आॅल इंडिया सर्विस रूल के अनुसार इस सेवा के किसी भी सदस्य को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग करते हुए तीन माह पहले नोटिस देना होता है। इसी के साथ यह भी नियम है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा के अधिकारी को सेवानिवृत्ति के सालभर बाद ही निजी क्षेत्र में नौकरी स्वीकार करनी होगी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:36 PM
हाब्स के शतकों का रिकार्ड पीछे छोड़ सकते हैं तेदुलकर

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर के लिये जैक हाब्स के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 199 शतकों के रिकार्ड तक पहुंचना तो नामुमकिन है लेकिन यह भारतीय बल्लेबाज चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक के हाब्स के रिकार्ड को तोड़ सकता है। तेंदुलकर और हाब्स उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाब्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 टेस्ट मैचों में 54 . 26 की औसत से 3636 रन बनाये हैं जिसमें 12 शतक शामिल हैं। तेंदुलकर इस श्रृंखला में हाब्स के रनों और शतकों के इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने अभी तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 57 . 30 की औसत से 3438 रन बनाये हैं जिसमें 11 शतक शामिल हैं। इस तरह से तेंदुलकर एक शतक लगाने पर हाब्स की बराबरी कर लेंगे जबकि इंग्लैंड के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज के रनों तक पहुंचने के लिये उन्हें केवल 198 रन चाहिए। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक : 15 : लगाने का रिकार्ड अभी संयुक्त रूप से हाब्स और तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। भारतीय बल्लेबाज के नाम पर यह रिकार्ड भी अपने नाम पर करने का मौका रहेगा। तेंदुलकर को भारतीय सरजमीं पर 7000 टेस्ट रन पूरे करने के लिये केवल 60 रन की दरकार है। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बनेंगे। तेंदुलकर ने अब तक भारत में 88 टेस्ट मैचों में 6940 रन बनाये हैं जिसमें 22 शतक दर्ज हैं। स्वदेश में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड हालांकि आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम पर है जिन्होंने अपनी सरजमीं पर 92 टेस्ट मैच में 7578 रन बनाये हैं। तेंदुलकर को यहां तक पहुंचने के लिये लगातार बड़ी पारियां खेलनी होंगी लेकिन आगामी श्रृंखला में एक शतक लगाते ही वह स्वदेश में सर्वाधिक शतक बनाने के पोंटिंग के रिकार्ड : 23 शतक : की बराबरी कर लेंगे। तेंदुलकर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने भी स्वदेश में 22 . 22 शतक लगाये हैं। कैलिस ने अपनी सरजमीं पर 6886 और जयवर्धने 6846 रन बनाये हैं। अपना सौवां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट विकेटों का शतक पूरा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के 13वें गेंदबाज बनने के करीब हैं। हरभजन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 16 टेस्ट मैचों में 90 विकेट लिये हैं। भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड अनिल कुंबले के नाम पर है जिन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 111 विकेट लिये हैं। इस मामले में ओवरआल रिकार्ड इंग्लैंड के इयान बाथम (148 विकेट) के नाम पर दर्ज है। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी श्रृंखला में पहला शिकार करते ही भारत में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक शिकार करने का रिकार्ड बनायेंगे। अभी तक धोनी और सैयद किरमानी दोनों के नाम पर 108 . 108 शिकार दर्ज हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:37 PM
त्रिपुरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

अगरतला। त्रिपुरा और बांग्लादेश के कलाकारों, कवियों और लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर सीमा पर आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्त रूप से भाग लिया। त्रिपुरा के सूचना एवं संस्कृति मंत्री अनिल सरकार ने कहा, ‘सीमा के दोनों ओर लोग एक ही भाषा बोलते हैं, एक ही भाषा लिखते हैं और एक ही तरह का खाना खाते हैं। ऐसे में मातृभाषा दिवस मनाने के लिए यह स्वाभाविक सांस्कृतिक अभिव्यक्ति है।’ बांग्लादेशी सांसद ओबैदुल मुक्तदीर चौधरी ने कहा कि राज्य के लोगों ने हमारे मुक्ति संग्राम में एकजुटता प्रदर्शित की। इसके लिए हम उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि उनके साथ संस्कृति साझा करने का हमें मौका मिला। चौधरी ने कहा कि 1971 में मुक्ति संग्राम के दौरान त्रिपुरा ने बांग्लादेश के 16 लाख से ज्यादा लोगों को शरण दी थी। यह संख्या राज्य की मूल आबादी से ज्यादा थी। इसी दिन 1952 में ढाका के छात्रों ने अपनी भाषा बांग्ला को देश की दो राष्ट्रीय भाषाओं में से एक का दर्जा देने के लिए प्रदर्शन किया था। उस समय ढाका पूर्वी पाकिस्तान में था। पुलिस की गोलीबारी में कई छात्र मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:37 PM
भारत बांग्ला सीमा पर मातृभाष दिवस मनाया गया

अगरतला। यहां और पडोसी देश बांग्लादेश के सैकड़ों लोग अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने के लिए भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एकत्र हुए और दोनों ओर के कलाकारों एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। त्रिपुरा के सूचना, संस्कृति और उच्च शिक्षा मंत्री अनिल सरकार ने कहा, ‘सीमा के दोनों ओर के लोग एक ही भाषा बोलते और लिखते हैं, उनका खानपान भी एक ही जैसा है, ऐसे में मातृभाषा दिवस मनाना एक स्वाभाविक सांस्कृतिक अभिव्यक्ति है। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के लोग भावनात्मक रूप से करीब आएं और अपनी बातें साझा करें।’ राज्य सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो प्वाइंट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था। ब्राह्मणबारिया साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पी ओबैदुल मुक्तादिर चौधरी, कवि जोइदुल हुसैन और त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष पबित्रा कार इस अवसर पर मौजूद थे। यूनेस्को ने नवंबर, 1999 में इस दिवस की घोषणा की थी। वर्ष 1952 मेंं आज के ही दिन बांग्ला को तत्कालीन पाकिस्तान की दो राष्ट्रीय भाषाओं में एक के रूप में मान्यता दिलाने का संघर्ष करते हुए कुछ छात्र पुलिस कार्रवाई में शहीद हो गए थे।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:38 PM
साबरमती जेल से फरार होने के प्रयास मामले पर कांग्रेस विधायकों का सदन से बहिर्गमन

गांधीनगर। कांग्रेस विधायकों ने अहमदाबाद सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपियों द्वारा साबरमती जेल से फरार होने की दुस्साहसिक साजिश के मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन किया। आरोपियों ने जेल से भागने के लिए 16 फुट लंबी सुरंग खोदी थी। डनीलिम्डा से कांग्रेस विधायक शैलेश परमार ने जेल से फरार होने के प्रयास के मुद्दे की जांच के लिए एक सर्वदलीय समिति गठित करने की आज मांग की थी। परमार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए इस मुद्दे को उठाया और उनके तीन साथियों बलवंत सिंह राजपूत, जशुभाई बराड और बालदेवजी ठाकुर ने इसका समर्थन किया। हालांकि, गृह राज्य मंत्री रजनीकांत पटेल ने अपने जवाब में इस मांग को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह सिर्फ विपक्ष का सुझाव था। मंत्री ने सर्वदलीय समिति के गठन की मांग को ठुकराते हुए सदन को सूचित किया, ‘‘संबद्ध जेल कर्मी की सतर्कता और समय पर कार्रवाई से इस प्रयास को विफल किया गया और हमने पहले ही उच्चस्तरीय समिति को मामले की जांच का आदेश दे दिया है।’’ इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने जोरदार विरोध किया और सदन में नारेबाजी की तथा विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला समेत कांग्रेस के सभी विधायक सदन से बाहर चले गए।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:38 PM
बिहार का चावल लेने में भेदभाव कर रहा है केंद्र : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में पैक्स के माध्यम से शुरू की गयी धान खरीद कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से भेदभाव हो रहा है क्योंकि भारतीय खाद्य निगम की ओर से तैयार किये गये चावल को तेजी से नहीं लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में धान की खरीद के संबंध में एक अल्पसूचित प्रश्न के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘जितनी तेजी से भारतीय खाद्य निगम को चावल लेना चाहिए था नहीं लिया जा रहा है। केंद्र की ओर से भेदभाव किया जा रहा है। अब भी पिछले वर्ष का भी चावल एफसीआई ने नहीं खरीदा है। यह अटका हुआ है। यदि यही कहानी यदि उत्तर प्रदेश या पंजाब की होती तो वहां के लोग दलगत भावना से उपर उठकर एकजुट हो जाते। बिहार में भी इसी भावना से एकजुट होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि एफसीआई ने हर स्तर पर पूरा सहयोग की बात कही थी तब से राज्य के सभी पैक्स को सक्रिय कर धान की खरीद शुरू की गयी थी लेकिन राज्य सरकार का पैसा फंस गया है। 2012 में बिहार ने किसानों के धान की खरीद का एक तंत्र विकसित किया था। एफसीआई को ‘क्वालिटी कंट्रोलर’ जितनी संख्या में चाहिए, वह नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार ने धान की कुटाई के लिए मिलों की व्यवस्था का काम शुरू किया है। पहले उत्तर प्रदेश और पंजाब में बिहार के धान की कुटाई होती थी। नीतीश ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों को उनके उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो। इसलिए 2013 में गेहूं की भी खरीद शुरू की गयी जिसकी प्रति सप्ताह समीक्षा मुख्य सचिव के स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:38 PM
नोएडा में फैक्ट्री पर पथराव, वाहन को भी पहुंचाया नुकसान

नोएडा। दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर पांच में करीब 200 मजदूरों ने एक फैक्ट्री पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए और वाहनों को नुकसान पहुंचाया जबकि निषेधाज्ञा लगायी गयी थी। पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि आज की इस घटना के सिलसिले में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर 10 औद्योगिक क्षेत्र में भी करीब 100 मजदूर जमा हो गए थे और पथराव करने लगे थे लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्रियों को नुकसान पहुंचाए जाने से रोक लिया। माथुर ने कहा, ‘‘इन दो छोटी घटनाओं को छोड़कर शहर में अन्य किसी स्थान से संघर्ष की खबर नहीं है। ’’ जिलाधिकारी एम के एस सुंदरम ने संवाददाताओं को बताया कि जिले में 28 फरवरी तक धारा 144 लगा दी गयी है। पीएसी की छह बटालियनें तैनात की गयी हैं । अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। कल की हिंसा के सिलसिले में 150 मामले दर्ज किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:39 PM
ब्रिटेन, भारत के बीच कारोबार 2015 तक दोगुना हो जाएगा

चेन्नई। वैश्विक आर्थिक स्थिति की मौजूदा अनिश्चितता के बावजूद ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार 2015 तक दोगुना होने का अनुमान है और दोनों देश इस ओर अग्रसर हैं। ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त माइक निथाव्रियानाकिस ने यहां एक सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘हां .. हम इस दिशा में अग्रसर हैं। हम 2015 तक इसे दोगुना करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह 23 अरब पौंड का होगा।’ ब्रिटेन के उच्चायोग के आंकड़ों के मुताबिक 2010 और 2011 के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार 23 फीसद बढा। 2011 में कुल कारोबार 16.8 अरब पौंड का हुआ था। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक भारत से ब्रिटेन को मुख्य तौर पर कपडे व परिधान, ईंधन, रत्न और जेवरात, अयस्क एवं मशीनरी का निर्यात करता है। हालांकि भारत ब्रिटेन से विमान, अंतरिक्षयान, उर्वरक, जहाज, अयस्क आदि का आयात करता है। ब्रिटेन भारत के लिए सबसे बड़ा निर्यातक है। हालांकि भारत ब्रिटेन का 18 सबसे बड़ा निर्यात बाजार है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:39 PM
सीमा विवादों पर बातचीत करना चाहते हैं असम के मंत्री

एजल। सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए असम के मंत्री सिद्दीक अहमद ने आज मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थानहवाला को सूचित किया कि उनके राज्य की दो पड़ोसी राज्यों के बीच सीमा विवादों पर चरणबद्ध तरीके से बातचीत करने की इच्छा है। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि अहमद ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह पंचग्राम में कछार पेपर मिल को चलाने के लिए कच्चा माल प्रदान करने की व्यवस्था करें। अहमद ने गुवाहाटी में मिजोरम भवन में लाल थनहवाला से मुलाकात की। उन्होंने इच्छा जताई कि मिजोरम का उनके गृह जिले कर्मगंज से बेहतर संबंध रहना चाहिए। लाल थनहवाला ने अहमद से अनुरोध किया कि वह कछार जिला वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पेश की जाने वाली समस्याओं का निराकरण करें जो जबरन राज्य के बाहर निर्यात के लिए भेजी जाने वाली सागौन की लकड़ी को जब्त कर लेते हैं जिससे बाध्य होकर लकड़ी के कारोबारी त्रिपुरा के रास्ते लकड़ी का निर्यात करने लगे हैं। वक्तव्य में कहा गया है कि अहमद ने कछार संभागीय वन अधिकारी के समक्ष इस मुद्दे को उठाने का वादा किया है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:40 PM
सिस्तेमा श्याम दस सर्किलों में परिचालन बंद करेगी, स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाएगी

नई दिल्ली। सीडीएमए मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने वाली सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने कहा कि वह अगले महीने स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेगी और 10 सेवा क्षेत्रों में अपना परिचालन 30 दिन बाद बंद कर देगी। एसएसटीएल के अध्यक्ष व सीईओ वसेवोलोद रोजानोव ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें उन्होंने कहा, मैं मार्च 2013 में प्रस्तावित स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने की हमारी इच्छा की पुष्टि करता हूं। कंपनी चुनिंदा सर्किलों में डेटा केंद्रित वाय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी देश में एमटीएस ब्रांड नाम से सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी का कहना है कि उसने दस सर्किलों में अपने ग्राहकों को सूचित करना शुरू कर दिया है कि वे अन्य कंपनियों की सेवाएं लें। इन सर्किलों में असम, आंध्रप्रदेश, बिहार, हिमाचलप्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, पूर्वाेत्तर, ओड़िशा तथा पंजाब है। कंपनी का कहना है कि वह इन दस सर्किलों में अपने ग्राहकों को 30 दिन का समय दे रही है कि वे अपनी बाकी राशि का इस्तेमाल कर दूसरी कंपनी अपना लें। दस सर्किलों में कंपनी का परिचालन बंद होने का असर लगभग 22 लाख ग्राहकों पर होगा।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:41 PM
विद्यार्थी का परीक्षा प्रवेश पत्र रोकने वाले विद्यालय की मान्यता रद्द करने का निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली राज्य उपभोक्ता आयोग ने दिल्ली सरकार को कक्षा बारहवीं कक्षा के कई विद्यार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र रोक लेने वाले एक निजी विद्यालय की मान्यता रद्द करने के लिये कदम उठाने को कहा है। आयोग की एक पीठ ने विकास मार्ग स्थित बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यक्ष को उस छात्र के पिता को 75 हजार रूपए का हर्जाना देने का निर्देश दिया जो विद्यालय से रॉलनंबर नहीं मिलने से भारी मानसिक परेशानी से गुजरे। पीठ ने कहा, ‘‘विकास मार्ग के बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इस फैसले की प्रति दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के निदेशक को भेजी जाए। ’’ पीठ ने कहा कि परीक्षा प्रवेश पत्र या रॉल नंबर रख लेना विद्यालय की घोर लापरवाही या कार्यक्षमता में कमी है क्योंकि शिकायतकर्ता के बेटे समेत जिन 13 छात्रों को कक्षा बारहवीं की परीक्षा देनी थी और जो अच्छे नंबर लाकर अच्छे कॉलेज में दाखिला पा सकते थे उनका जीवन दांव पर लग गया। पीठ ने पूर्वी दिल्ली के निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल की अपील पर यह आदेश सुनाया। जिला फोरम ने उनकी शिकायत रद्द कर दी थी। अग्रवाल ने कहा था कि वर्ष 2009 में बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने उनके बेटे का परीक्षा प्रवेश पत्र रोक लिया था और उन्हें इस बारे में बताया भी नहीं। उनका बेटा स्वास्थ्य कारण से कई बार स्कूल नहीं जा पाया था और इस संदर्भ में मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया था। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी, 2009 को जब उनका बेटा परीक्षा प्रवेश पत्र के लिए प्राचार्य से मिला तो उसे बताया गया कि सीबीएसई ने उसका परीक्षा प्रवेश पत्र जारी ही नहीं किया क्योंकि उसकी उपस्थिति 68.60 फीसदी ही थी जबकि उपस्थिति कम से कम 75 फीसदी होनी चाहिए थी। एक दिवानी न्यायालय के आदेश पर बाद में स्कूल ने परीक्षा प्रवेश पत्र दिया लेकिन लड़के को जो परेशानी हुई हो उससे उसे परीक्षा में कम ही अंक मिल पाए। उसे अच्छे कॉलेज में दाखिला भी नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने कहा कि एक आरटीआई जवाब में सीबीएसई ने 11 फरवरी, 2009 बताया कि उसने विद्यालय से कहा था कि उनके बेटे समेत 13 छात्रों को कम उपस्थिति के सिलसिले में क्षमादान की सिफारिश की जाए। सीबीएसई उपस्थिति संबंधी त्रुटि को माफ करने और बच्चे को परीक्षा प्रवेश पत्र देने पर सहमत हो गया।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:41 PM
खेल मंत्रालय ने खेल महासंघो के लिये नयी समय सीमा जारी की

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने उन सभी राष्ट्रीय खेल संघो को खेल आचार संहिता के अनुसार अपने संविधान में बदलाव करने के लिये समय सीमा बढा दी है जिन्होंने अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है । मंत्रालय ने खेल महासंघों को लिखे पत्र में 28 फरवरी तक जवाब देकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है । अगर कोई खेल संघ ऐसा नहीं करता है तो इसका असर उसकी सरकारी मान्यता पर भी पडेगा । मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कुल 53 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघों में से अब 29 ने सकारात्मक जवाब दिया है । मंत्रालय ने 11 जनवरी को लिखे पत्र खेल महासंघों से आयु और कार्यकाल की सीमा को खेल संहिता के दिशानिदेशों के अनुसार अपने सविंधान में बदलाव करने के लिये कहा था । खेल मंत्रालय ने खेल संघों को 30 जून तक आवश्यक परिवर्तन करने के लिये कहा है । खेल मंत्रालय के पत्र का जवाब नहीं देने वाले 24 खेल महासंघों में टेनिस ्र फुटबाल ्र मुक्केबाजी ्र कुश्ती ्र बैडमिंटन ्र भारोतोलन और गोल्फ आदि शामिल हैं ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:42 PM
मंत्रिमंडल अगले सप्ताह वोडाफोन कर मामले पर विचार कर सकता है:चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वोडाफोन पर कर के 11,200 करोड़ रुपए के बकाए के मसले पर मंत्रिमंडल अगले सप्ताह विचार किया जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या वोडाफोन कर से जुड़े मामले पर आज मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी उन्होंने कहा, ‘आज नहीं। शायद अगले सप्ताह।’ चिदंबरम ने इससे पहले कहा था कि मंत्रिमंडल वोडाफोन मामले पर आखिरी फैसला करेगी और इससे पहले अटार्नी जेनरल जी ई वाहनवती की राय ली जाएगी।’ पेट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी शेल समेत कुछ अन्य कंपनियों के शेयर हस्तांतरण पर कर के नोटिस से जुड़े मामले भी हैं जिन पर सरकार को निर्णय करना है। इन मामलों को भी अटार्नी जनरल की राय के परिपे्रक्ष में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा था. ‘जहां तक वोडाफोन का सवाल है तो उन्होंने इस मामले को निपटाने के संबंध में पत्र लिखा है। हम जवाब में कहा कि हां आपकी अपील पर संबंधित प्राधिकार विचार करेगा। इसलिए यह मामला मंत्रिमंडल के पास जाएगा।’ आयकर विभाग ने वोडाफोन से 2007 में हचिसन एस्सार के मोबाइल फोन सेवा कारोबार में हचिसन व्हांपोआ की हिस्सेदारी खरीदने के संबंध में 11,200 करोड़ रुपए का कर भुगतान की मांग की है। वोडाफोन ने वित्त मंत्रालय से इस मामले को निपटाने के लिए पत्र लिखा है। वित्त मंत्रालय ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को जनवरी में कर के भुगतान के लिए नोटिस भेजा था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:42 PM
अदालत ने व्यक्ति को अलग रह रही पत्नी को दो लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पेट्रोलियम कंपनियों के एक सलाहकार को उनसे अलग रह रही पत्नी को प्रति माह दो लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट किरण गुप्ता ने कहा, ‘यह एक मौजूदा कानून है कि पत्नी को भी अपने पति के समान स्तर का जीवन जीने का हक है।’ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘दर्ज सबूतों के आधार पर और यह जानने के बाद कि प्रतिवादी व्यक्ति अधिकांश विदेशी पेट्रोलियम कंपनियों को सलाह देकर विदेशी मुद्रा में तनख्वाह पाता है, यह अनुमान लगाया जाता है कि उसकी प्रतिमाह आय नौ से 10 लाख रुपये के बीच है।’ उन्होंने कहा कि अदालत को इस व्यक्ति की आमदनी का अनुमान लगाने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उसने जानबूझ कर अपनी जाय जाहिर नहीं की है। इस महिला ने याचिका में अपने पति से तीन लाख रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिलाने का आग्रह किया था। यह मामला पहले नोएडा की अदालत में दायर हुआ, लेकिन अगस्त 2007 में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इसे दिल्ली हस्तांतरित किया गया। इन दोनों की शादी वर्ष 1999 में अमृतसर में हुयी और शादी का पंजीकरण नोएडा में कराया गया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:44 PM
ओएनजीसी की मोजाम्बिक गैस क्षेत्र में वीडियोकोन की हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी अपने मंगलौर में प्रस्तावित एलएनजी टर्मिनल के लिये मोजाम्बिक से गैस की संभावनायें तलाश रही है। इसके लिये कंपनी मोजाम्बिक के प्रमुख गैस क्षेत्र में वीडियोकॉन की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार ओएनजीसी की विदेशों में कारोबार करने वाली इकाई ओएनजीसी विदेश लिमिटेड तथा आयल इंडिया लिमिटेड (आयल) दोनों मिलकर वीडियोकॉन की हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत कर रही हैं। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार वीडियोकॉन इसके लिये 3 अरब डालर की मांग कर रहा है। ओएनजीसी विदेश और आयल को लगता है कि वीडियोकॉन हिस्सेदारी के लिये काफी उंची कीमत मांग रहा है, फिलहाल वह क्षेत्र के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की भी 10 प्रतिशत इक्विटी है। इस क्षेत्र में 70,000 अरब घनफुट गैस का भंडार होने का अनुमान है। उर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां जैसे रॉयल डच शेल, बीपी पीएलसी, एक्सॉन मोबिल, स्पेन की रेपसॉल और चीन की साइनोपेक का भी यही मानना है कि वीडियोकॉन काफी उंची कीमत बोल रही है। सूत्रों का कहना है कि ओएनजीसी मोजाम्बिक में गैस भंडार की खोज करने वाली कुछ अन्य कंपनियों से भी बातचीत कर रही है। ओएनजीसी अपने कर्नाटक में प्रस्तावित एलएनजी टर्मिनल के लिये मोजाम्बिक से गैस आयात की योजना बना रही है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:45 PM
इंटरकंटिनेंटल होटल्स भारत में 47 नये होटल खोलेगी

नई दिल्ली। होटल कारोबार में लगी कंपनी इंटरकंटिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) ने वर्ष 2017 के अंत तक भारत में 47 नये होटल खोलने की योजना बनाई है जिससे देश में उसकी क्षमता करीब 12,000 कमरों की हो जायेगी। इंटरकंटिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) जैन स्मिथ ने बताया, मौजूदा समय में हमारी योजना 47 होटल खोलने की है। ये होटल वर्ष 2017 तक तैयार हो जायेंगे। अतिरिक्त कमरों की संख्या 9,882 होगी। मौजूदा समय में आईएचजी बेंगलूरु, मुंबई, पुणे, कोच्चि, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली सहित भारत के नौ शहरों में 13 होटलों का परिचालन करती है जिनमें कुल 2,334 कमरे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी वर्ष 2013 में पांच नये होटल और वर्ष 2014 में आठ नये होटल खोलेगी। स्मिथ ने कहा कि 47 होटलों में से 25 होलीडे इन ब्रांड के तहत होंगे जबकि 15 होलीडे इन एक्सप्रेस, छह क्राउन प्लाजा और एक इंटरकंटिनेंटल ब्रांड के तहत होगा।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:45 PM
ट्राई ने राष्ट्रव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की प्रक्रिया शुरु की

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई ने पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा की शुरुआत की दिशा में विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देशव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल सेवा क्षेत्र के एक सर्किल से दूसरे सर्किल में एरिया में जाने पर भी फोन नंबर बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। वर्तमान में मोबाइल ग्राहकों को कंपनियों के किसी एक सेवा क्षेत्र के दायरे में रहते हुये ही एमएनपी की सुविधा मिली हुई है। देशव्यापी नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा शुरु होने के बाद ग्राहक एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी उन्हें नंबर बदलने की जरुरत नहीं होगी। दूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा है ‘... विचार विमर्श पूर्व के इस दस्तावेज के जरिये हम सभी संबंद्धपक्षों से विभिन्न मुद्दों पर उनके विचार आमंत्रित कर रहे हैं।’ नियामक ने दस्तावेज पर संबंधित पक्षों से 7 मार्च तक उनके विचार मांगे हैं। देशव्यापी एमएनपी लागू करने के लिये एक सेवा क्षेत्र से दूसरे सेवा क्षेत्र में नंबर को जारी रखने के वास्ते मौजूदा नियमों में संशोधन करना होगा। ट्राई ने कहा कि वर्तमान में दो एमएनपी सेवा प्रदाता हैं जो कि 22 सेवा क्षेत्रों में सेवायें दे रहे हैं। पूर्ण एमएनपी शुरु होने की स्थिति में दोनों एमएनपी सेवाप्रदाताओं के बीच संपर्क स्थापित करना होगा। इसके लिये ‘‘एमएनपी प्रक्रिया में बदलाव की जरुरत होगी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:46 PM
महिलाओं के प्रति यौन अपराध की घटनाओं पर सरकार को गंभीर चिन्ता

नई दिल्ली। दिल्ली सामूहिक बलात्कार घटना के परिप्रेक्ष्य में सरकार ने कहा कि वह इस तरह की घटनाओं को लेकर काफी चिन्तित है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई प्रशासनिक उपाय कर रही है । संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘मेरी सरकार महिलाओं के प्रति यौन अपराधों की घटनाओं के बारे में गंभीर रूप से चिन्तित है ...... सरकार ने देश में महिलाओं की सुरक्षा बढाने के लिए अनेक प्रशासनिक उपायों का कार्यान्वयन भी शुरू कर दिया है ।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन से संरक्षण (निवारण, निषेध एवं समाधार) विधेयक 2012 संसद में पेश किया । यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है । मुखर्जी ने कहा कि न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद सरकार ने महिलाओं के प्रति घृणित अपराधों के लिए कडे दंड की व्यवस्था करने के उद्देश्य से आपराधिक कानून में संशोधन करते हुए एक अध्यादेश जारी किया है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत 100 जिलों में सरकारी अस्पतालों में ‘ वन स्टाप क्राइसिस सेंटर ’ नामक पायलट परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा जो हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाला एक विशिष्ट सुविधा केन्द्र होगा । राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए नया कानून बनाया है जिसके तहत अपराध करने वालों या ऐसे अपराध के लिए प्रेरित करने वालों के लिए कठोर दंड का प्रावधान है ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 02:47 PM
हेलीकॉप्टर घोटाला : इटली से सूचना पाने के लिए सभी विकल्प तलाशेगी सरकार

नई दिल्ली। इटली की एक अदालत द्वारा हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित आरोपपत्र की सत्यापित प्रति सीबीआई को उपलब्ध कराने से इंकार करने पर सरकार ने कहा कि ‘दरवाजे कभी बंद नहीं होते’ और आवश्यक सूचना प्राप्त करने के लिए वह सभी कानूनी विकल्पों को तलाशेगी । विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘दरवाजे कभी बंद नहीं होते जब तक वहां की शीर्ष अदालत ना नहीं कह देती है, दरवाजे कभी बंद नहीं होते ।’ उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त करने के लिए सरकार वह ‘सभी संभव वैधानिक’ विकल्पों की तलाश करेगी जो जिससे घोटाले के दोषी लोगों को जवाबदेह बनाया जा सके। खुर्शीद इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या इटली से आवश्यक सूचना प्राप्त करने में देश के लिए दरवाजे ‘बंद हो चुके हैं ।’ मंत्री ने कहा, ‘हमें उनकी (इटली) अदालती प्रक्रिया के मुताबिक आगे बढना होगा और उचित प्रक्रिया के माध्यम से हमें जो भी सूचना मिल सकती है हासिल करने का प्रयास करेंगे ।’ उन्होंने कहा कि भारत हर देश के कानून का सम्मान करता है और उम्मीद करता है कि वह देश भी हमारे देश के कानून का सम्मान करे । मालदीव द्वारा पूर्व राष्ट्रपति नौशीद के मुद्दे पर भारतीय मध्यस्थता स्वीकार करने की खबरों पर खुर्शीद ने कहा कि मशविरे के लिए भारत की एक टीम उस देश में गई हुई है । उन्होंने कहा, ‘जब हमें कोई सूचना मिलेगी उसके बाद ही मुझे कुछ बोलना चाहिए । अगर हमारे पास कोई सूचना मीडिया के मार्फत पहुंचती है तो हम इसकी जांच करेंगे लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेंगे ।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 10:38 PM
कर्नाटक में दो और भाजपा मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

बेंगलूर। कर्नाटक में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी को उस समय फिर झटका लगा जब उसके दो और मंत्रियों ने इन संकेतों के बीच जगदीश शेट्टार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वन मंत्री सी पी योगीश्वर और लघु उद्योग मंत्री राजूगौड़ा उर्फ नरसिम्हा नायक ने आज मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले वे राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से मिले थे लेकिन उन्होंने उसे ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया था। दोनों ने कहा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे और विधानसभाध्यक्ष के जी बोपैया को भी विधानसभा से अपना त्यागपत्र सौंप देंगे। सूत्रों ने बताया कि योगीश्वर और राजूगौड़ा से कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं ने वादा किया है कि उन्हें कांग्रेस में शामिल कर लिया जाएगा। सात मार्च को होने वाले शहरी निकाय चुनाव :बेंगलूर को छोड़कर: और मई में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले लोग भाजपा छोड़कर जा रहे हैं। पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के निष्ठावान लोकनिर्माण मंत्री सी एम उदासी और उर्जा मंत्री शोभा करांदलजे ने पिछले महीने भाजपा के 11 विधायकों के साथ इस्तीफा दे दिया था। उन सभी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों ने दावा किया कि कुछ मंत्रियों समेत कई भाजपा विधायकों ने कांग्रेस का दरवाजा खटखटाया है । कांग्रेस उनके प्रस्ताव पर गौर कर रही है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 10:38 PM
पति के इलाज के लिए बच्ची को बेचा, परिषद में सरकार से मदद की गुहार

पटना। बिहार विधानपरिषद में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने गरीबी के कारण तंग आकर पति के इलाज के लिए पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में एक मुस्लिम महिला द्वारा अपनी दो महीने की बच्ची को बेचे जाने का मामला उठाते हुए राज्य सरकार से पीड़ित की मदद की गुहार लगायी। विधानमंडल के उच्च सदन में भाजपा सदस्य वैद्यनाथ प्रसाद ने फुलवारीशरीफ इलाके में शमा परवीन नामक महिला द्वारा अपने पति के इलाज के लिए पैसे की कमी के कारण दो महीने की बच्ची को पांच हजार रुपये में बेचने का मामला उठाया और सरकार से पीड़ित परिवार को मदद देने का अनुरोध किया जबकि कांग्रेस की सदस्य ज्योति ने अनुरोध किया कि पीडित मां की बच्ची को वापस दिलाया जाए। प्रसाद ने पीड़ित महिला के पति के इलाज के लिए सरकार से मदद करने का अनुरोध किया जिसपर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने गंभीरता से देखने को कहा। सदन में मौजूद श्रम संसाधन मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा, ‘राज्य सरकार पीड़ित महिला के इलाज के लिए मदद देगी।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:19 PM
सोनी इस वर्ष के आखिर मे उतारेगा अपना नया प्लेस्टेशन

न्यूयार्क। इलेक्ट्रानिक उपकरण निर्माता कंपनी सोनी इस वर्ष अगली पीढी का वीडियो गेम प्लेस्टेशन बाजार मे उतारेगी। कंपनी ने यहां बताया कि वह इस प्लेस्टेशन के जरिये बाजार मे नयी शुरूआत करेगी। इससे कंपनी के लडखडाते कारोबार को सहारा देने मे मदद मिलेगी। कंपनी पिछले सात वषा6 के दौरान अपना पहला प्लेस्टेशन बाजार मे उतार रही है और उसकी योजना माइक्रोसाफट के एक्स बाक्स को टक्कर देने की है। कंपनी ने बताया कि उनका प्लेस्टेशन इस वर्ष के आखिर तक बाजार मे आ जाएगा। वीडियो गेम खेलने के शौकीन लोगो के लिये इसमे कई नयी तकनीको का इस्तेमाल किया गया है। इसमे डाउनलोड करने के साथ गेम खेलने की सुविधा है तथा इस पर वीडियो भी शेयर किये जा सकेगे। इसके कंट्रोलर मे टचपैड के अलावा एक कैमरा भी है। कंपनी ने फिलहाल केवल इसके कं ट्रोलर को सार्वजनिक किया है। कंपनी ने अब तक प्लेस्टेशन की कीमत अथवा उसे बाजार मे उतारने की निश्चित तारीख का खुलासा नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:22 PM
राहुल ने कहा, संगठन में जबरदस्त प्रतिभा है

नई दिल्ली। कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से पार्टी के राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय नेताओं से मुलाकात कर रहे राहुल गांधी ने कहा कि संगठन में ‘जबर्दस्त प्रतिभा’ है और वह इस कवायद से ‘बहुत उत्साहित’ हैं । राहुल ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सभी लोगों से मिल रहा हूं । उनसे यह पता कर रहा हूं कि वे क्या महसूस करते हैं । मैं उनसे बात कर रहा हूं । मैं यह समझने का प्रयास कर रहा हूं कि वे क्या चाहते हैं । मैं इस बारे में काफी उत्साहित हूं ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस पार्टी में जब सब लोगों से बात कर रहा हूं तो मैं यहां काफी प्रतिभा पा रहा हूं ’ संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या एआईसीसी में कोई फेरबदल होने वाला है । संवाददाताओं ने उनसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चल रही उनकी बातचीत के बारे में भी पूछा था । राहुल गांधी को पिछले महीने जयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था और उन्होंने 23 जनवरी को नये पद की जिम्मेदारी संभाली है । उन्होंने कहा कि वह पार्टी नेताओं से यह पता कर रहे हैं कि वे क्या महसूस कर रहे हैं । साथ ही वह उनसे परिचित हो रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:22 PM
तलवारबाजी टीम भारत के झंडे तहत नहीं खेल पायेगी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के कारण भारत की जूनियर तलवारबाजी टीम एशियाई जूनियर और केडिट चैम्पियनशिप में भारत के झंडे के तहत नहीं खेल पायेगी। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने गत दिसंबर को भारत पर प्रतिबंध लगाया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ ने भारत की तलवारबाजी महासंघ को निलंबित कर दिया था लेकिन भारतीय तलवारबाजी टीम 2 से 11 मार्च को थाईलैंड में होने वाली एशियाई प्रतियोगिता में ‘फेंसिंग कनफेड्रेशन आफ एशिया’ के बैनर तले भाग ले सकती है । भारतीय टीम अगर इस प्रतियोगिता में भाग लेती है तो भारतीय खेलों के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पायेगी । भारतीय टीम के इस प्रतियोगिता में भाग लेने में एक और अड़चन आ रही है कि अभी तक इसे कोई प्रयोजक नहीं मिल पाया है और सरकार ने भी आर्थिक मदद के लिये दिये गये आवेदन पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:24 PM
आर्थिक वृद्धि तेज होने पर श्रमिक संबंध बेहतर होंगे: मोंटेक

नई दिल्ली। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने दो दिन की देशव्यापी हड़ताल के दौरान तोड़फोड़ की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि आर्थिक वृद्धि में सुधार से श्रमिक-नियोक्ता संबंध में तनाव का खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं हड़ताल पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। इस पर टिप्पणी के लिए और लोग हैं। मैं तो केवल औद्योगिक उत्पादन पुनरोद्धार की बात कर रहा हूं। जब औद्योगिक गतिविधियां सामान्य होंगी तो अन्य कई मुद्दों पर बाकी तनाव समाप्त हो जाएगा। लगभग 11 श्रमिक संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिन की हड़ताल शुरू की। उद्योग मंडल एसोचैम ने कल कहा था कि हड़ताल के कारण जीडीपी को 26,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आहलूवालिया ने कहा कि रोजगार सृजन तथा कौशल विकास के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) को बढावा देने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:25 PM
नासा के क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल के अंदरूनी चट्टान का पहला नमूना एकत्र किया

वाशिंगटन। मंगल पर जीवन का पता लगाने की कोशिश के तहत नासा के क्यूरोसिटी रोवर द्वारा वहां के चट्टान के आंतरिक हिस्से से एकत्र किए गए नमूने की तस्वीरें मिली हैं। इससे किसी दूसरे ग्रह पर चट्टानों के आंतरिक हिस्से के पहली बार ऐसे नमूने एकत्र किये जाने की पुष्टि हुई है। नासा ने बताया कि रोवर ने मंगल की चट्टान में सुराख किया और इसके आंतरिक हिस्से से बारीक कणों का नमूना एकत्र किया। कैलिफोर्निया में नासा के पासाडेना स्थित जेट प्रोपुलेशन लैबोरेटरी को कल प्राप्त हुई तस्वीरों में चट्टान के बारीक कणों के उपर आने की प्रक्रिया पहली बार देखी गई। प्रयोगशाला के स्कॉट मैक क्लोस्की ने बताया कि सुराख से मिले चट्टान के बारीक कणों को देखने से हमें पहली बार यह सत्यापित करने में (बारीक कणों की प्राप्ति) मदद मिली है। क्लोस्की क्यूरोसिटी के लिए सुराख प्रणाली इंजीनियर हैं। उन्होंने एक बयान में बताया, ‘हममें से कई लोग बरसों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। सफलतापूर्वक सुराख किये जाने की अंतिम पुष्टि होना बहुत गौरवपूर्ण है।’ क्यूरोसिटी के रोबोटिक आर्म ने मंगल के चट्टान में आठ फरवरी को 2. 5 इंच का सुराख किया था। इस प्रक्रिया के अगले चरण में चट्टान के बारीक कणों को ‘क्यूरोसिटीज कलेक्शन एंड हैंडलिंग फॉर इन सीटू मार्सियन रॉक एनालिसिस’ के अंदर भेजा जाएगा। इन नमूनों को ‘जॉन क्लेन’ नाम के अवसादी चट्टान से लिया गया है जिसका नामकरण मार्स साइंस लेबोरेटरी के उप परियोजना प्रबंधक के नाम पर किया गया है। उनका 2011 में निधन हो गया था। गौरतलब है कि नासा का मार्स साइंस लेबोरेटरी प्रोजेक्ट क्यूरोसिटी रोवर के जरिए मंगल के गेल क्रेटर में यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या वहां कभी सूक्ष्म जीवों के वास के लिए अनुकूल दशा मौजूद थी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:26 PM
महाराष्ट्र के तकरीबन आधे मंत्रियों ने संपत्ति की घोषणा के संबंध में मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन किया

मुंबई। महाराष्ट्र की कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार के तकरीबन आधे मंत्रियों ने संपत्ति घोषित करने के संबंध में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के आदेश का उल्लंघन किया है। यह घटनाक्रम महाराष्ट्र के एक मंत्री के बच्चों की आलीशान शादी के जांच के दायरे में आने के बाद हुआ है। राकांपा मंत्री भास्कर जाधव चिपलुन में अपने बच्चों की आलीशान शादी के बाद जांच के दायरे में आ गए हैं जिसके बाद पार्टी प्रमुख शरद पवार ने उन्हें फटकार लगाई थी और आयकर विभाग ने उनकी संपत्तियों की तलाशी ली थी। चव्हाण द्वारा साल 2010 और फिर 2011 में दिशा-निर्देश देने के बावजूद सिर्फ 55 फीसदी महाराष्ट्र के मंत्रियों ने अब तक अपनी संपत्ति की घोषणा की है। इस बात का खुलासा एक आरटीआई जवाब में किया गया है। दिसंबर 2010 में चव्हाण ने अपने मंत्रियों से संपत्ति और देनदारी घोषित करने को कहा था। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि अप्रैल 2011 में उन्होंने रिमाइंडर भेजा लेकिन अब तक राज्य मंत्रिपरिषद के 44 में से 22 मंत्रियों ने ही मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष अपनी संपत्ति के ब्योरे का खुलासा किया है। गलगली ने मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष मंत्रियों द्वारा घोषित संपत्ति का ब्योरा मांगा था। अवर सचिव और लोक सूचना अधिकारी पी पी गोसावी ने उन्हें सूचित किया कि सिर्फ 22 मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है। जिन मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है उनमें उद्योग मंत्री नारायण राणे, गृह मंत्री आर आर पाटिल, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल और सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्द्धन पाटिल शामिल हैं। गलगली ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि शहरी विकास राज्य मंत्री भास्कर जाधव ने भी अपनी संपत्ति की घोषणा नहीं की है। जिन लोगों ने संपत्ति की घोषणा की है उसमें चव्हाण, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल, वन मंत्री पतंगराव कदम, जल संसाधन मंत्री रामराजे नाइक निंबाल्कर और स्कूल शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा शामिल हैं। गलगली ने मुख्यमंत्री चव्हाण को पत्र लिखकर अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं सौंपने वाले मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:27 PM
दुबई से तस्करी कर सोना लाते हुये परिवार के तीन सदस्य गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक परिवार के तीन सदस्यों को दुबई से लाये गये 21 लाख 75 हजार रुपये मूल्य के 760 ग्राम सोने की तस्करी की कोशिश करते हुये गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर सादत हुसैन शबाद्री, उनकी पत्नी शबाना नसरीन और उनकी मां नूरजहां को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 2 सी टर्मिनल पर रोक कर पूछताछ की। इन लोगों ने कहा कि उनके पास कोई अघोषित सामान नहीं है लेकिन जांच के दौरान उनके पास से 21 लाख 75 हजार रुपये मूल्य का 760 ग्राम सोना मिला। अधिकारियों ने इन्हें सीमा शुल्क कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गयी। उनका सोना जब्त कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:27 PM
अफरीदी की पाकिस्तान वनडे टीम में वापसी

कराची। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एक श्रृंखला के लिये हरफनमौला शाहिद अफरीदी की पाकिस्तानी एक दिवसीय क्रिकेट टीम में वापसी हो गई है । चौतीस बरस के अफरीदी को भारत के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में वनडे श्रृंखला के लिये टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उन्होंने टी20 मैच खेले थे । उन्हें टी20 टीम में भी जगह मिली है । मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने कहा कि अफरीदी के पास राष्ट्रीय टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने का यह आखिरी मौका है । उन्होंने कहा, ‘अफरीदी पिछले कुछ महीने से खराब फार्म में है लेकिन हमें उन पर भरोसा है । हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ए के लिये खेलकर उनका आत्मविश्वास लौटा होगा ।’ पाकिस्तानी टीम (टी20 टीम) मोहम्मद हफीज (कप्तान), नासिर जमशेद, अहमद शहजाद, उमर अकमल, शोएब मलिक, कामरान अकमल, शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, जुल्फिकार बाबर, जुनैद खान, वहाब रियाज, उमर गुल, मोहम्मद इरफान, उमर अमीन और असद अली । वनडे टीम : मिसबाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हफीज, नासिर जमशेद, यूनिस खान, असद शफीक, उमर अकमल, शोएब मलिक, कामरान अकमल, शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, जुनैद खान, वहाब रियाज, उमर गुल, मोहम्मद इरफान, इमरान फरहत ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:28 PM
पाकिस्तान भारत के छोटे भाई जैसा : मुलायम सिंह यादव

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के छोटे भाई के जैसा है और यदि दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध सुधरेंगे तो वे सुपरपावर बनेंगे। यादव ने कल यहां एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा, ‘पाकिस्तान हमारे छोटे भाई जैसा है। यदि हम एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे तो हम सुपरपावर बन जायेंगे और कोई हमें चुनौती नहीं दे सकता।’ उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध सुधारने का प्रयास नहीं कर रहा है। सरकार चीन की नकारात्मक गतिविधियों पर आंख मूदी हुई है और बस पाकिस्तान की कमजोरियों पर ध्यान दे रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रिपल ‘ई’ -एजूकेशन (शिक्षा), एम्प्लायमेंट (रोजगार) और एनर्जी (उर्जा) सफलता की कुंजी है । राज्य सरकार निवेशकों की मदद से बुनियादी ढाचा तैयार करने की योजना बना रही है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान का कहना था कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के लिए राज्य सरकार को गलत तरीके से जिम्मेदार ठहरा दिया गया।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:29 PM
रेलवे शुरू कर सकता है 100 नई ट्रेनें

नई दिल्ली। रेलवे 2013-14 के बजट में विभिन्न राज्यों की मांग को पूरा करने के लिये एसी डबल डेकर समेत करीब 100 ट्रेनें शुरू कर सकता है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार भी किया जा सकता है। जहां तक इंजन, रेल डिब्बे तथा वैगन विनिर्माण कार्यक्रम का सवाल है, बजट में 600 एलएचबी डिब्बों समेत 4200 नये डिब्बों के विनिर्माण की घोषणा की जा सकती है। साथ ही 20 एलएनजी इंजन समेत 670 नये इंजन बनाये जाने की घोषणा के साथ करीब 16,000 नये वैगन के विनिर्माण का एलान किया जा सकता है। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, ‘इस साल रेल बजट में यात्रियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जा सकता है। ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे पूर्वोत्तर समेत सभी क्षेत्रों की मांग को पूरा किया जाए क्योंकि विभिन्न राज्यों से नये ट्रेनों के लिये अनुरोध किये गये हैं।’ सूत्रों ने कहा, ‘बजट में करीब 100 नयी ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।’ लोगों की मांग को देखते हुए कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार तथा कुछ लोकप्रिय ट्रेनों के फेरे भी बढाये जा सकते हैं। पिछले साल रेलवे ने 175 ट्रेनों को शुरू किये जाने की घोषणा की थी। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल 26 फरवरी को पेश किये जाने वाले अपने पहले रेल बजट में ट्रेनों में साफ-सफाई, अग्निशमन व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा सभी यात्रियों के लिये बेहतर सुविधाएं जैसी चीजों पर जोर दे सकते हैं। बंसल नेत्रहीन यात्रियों के लिये डिब्बों के अंदर ब्रेल स्टीकर उपलब्ध कराये जाने के प्रस्ताव को भी बजट में हरी झंडी दे सकते हैं। कुल 543 ट्रेनों में शौचालय तथा डिब्बों के साफ-सफाई के लिये ‘आन बोर्ड हाउस कीपिंग’ योजना शुरू की जा सकती है। इसके तहत चलती ट्रेन में साफ-सफाई की व्यवस्था होगी। रेलवे ने 10 मशीनयुक्त लांड्री स्थापित करने का प्रस्ताव किया है ताकि ज्यादा साफ-सुथरा चादर, कंबल और अन्य सामानों की आपूर्ति की जा सके। एसी डिब्बों तथा पैंट्री कारों में अग्निशमन के लिये विशेष उपाय किये जा सकते हैं क्योंकि आग लगने की आशंका सबसे ज्यादा इन्हीं जगहों पर होती है। नकदी संकट से जूझ रहे रेलवे को सामान्य बजटीय समर्थन के रूप में अगले वित्त वर्ष के लिये 28,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। जबकि उसकी मांग 38,000 करोड़ रुपये की है। पिछले साल उसे बजटीय समर्थन के रूप में 24,000 करोड़ रुपये मिले थे।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:30 PM
भाषा के आधार पर राज्यों का गठन राजनीतिक भूल : देवताले

नई दिल्ली। वर्ष 2012 के साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता हिन्दी कवि चंद्रकांत देवताले ने कहा है कि पूंजी का साम्राज्यवाद देश की विविधता को समाप्त कर रहा है और 1956 में भाषा के आधार पर राज्यों का गठन बड़ी राजनीतिक भूल थी। देवताले ने कहा, ‘पूंजी का साम्राज्यवाद देश की विविधता को खत्म कर रहा है। वैचारिकता को कुंद करने की कोशिश की जा रही है। समाज में हर तरफ होड़ है कि किस तरह खराब विचारों से अच्छे विचारों का दमन किया जाये।’ ‘पत्थर फेंक रहा हूं’ के लेखक ने कहा कि 1956 में भाषा के आधार पर राज्यों का गठन राजनीतिक भूल थी, जिसका दंश अभी तक झेल रहे हैं। एक सवाल के जवाब में देवताले ने कहा कि महिलाओं के प्रति पुरूषों की पाशविकता बढ रही है, जिसकी व्याख्या करना बेहद कठिन है। दिल्ली बलात्कार कांड के बारे में उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में वर्षो से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। राजधानी और महानगर होने के कारण यह घटना लोगों के सामने आयी। मध्य प्रदेश के बैतूल में जन्मे कवि ने कहा कि दिन ब दिन देश में भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले बढ रहे हैं। देवताले ने कहा कि पारिवारिक हिंसा और संपत्ति हड़पने की आदत के चलते बीमार समाज लोगों के सामने हैं। घर शिक्षा की प्राथमिक पाठशाला होती थी, जो समाप्त हो गयी हैं। रोचक एवं शिक्षाप्रद बातों को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर की कविता में काव्य तत्व, जीवन बोध और दृष्टि का अभाव है। वर्तमान दौर में हम सभी विज्ञापन संस्कृति का हिस्सा बन गये हैं और पूंजी लोगों को वस्तुओं का दास बनाती है। उन्होंने कहा, ‘बोलियां हिन्दी की प्राणवायु है और इसमें ही देश की आवाज हैं। भूमंडलीकरण जैसा दैत्य इसे समाप्त कर रहा है और वर्तमान दौर की राजनीतिक मान्यतायें बेतुकी हो गयी हैं। कान्वेट की संस्कृति हमें बरबाद कर रही है।’ अपने बारे में उन्होंने कहा कि वह खुद को नकाबपोश कवि कहलाना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए वह चीजों को बेबाक तरीके से कहना पसंद करते हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:31 PM
पत्नी की अनुपस्थिति में पति के पक्ष में दिया गया तलाक का आदेश खारिज

मुम्बई। बम्बई उच्च न्यायालय ने नासिक की परिवार अदालत के एक फैसले को खारिज कर दिया है जिसमें पत्नी की अनुपस्थिति में पति के पक्ष में तलाक का आदेश दिया गया था । सात दिसंबर 2011 के आदेश से नाराज महिला की अपील को स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय की एक पीठ ने मामले को फिर से परिवार अदालत भेजते हुए कहा कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोई फैसला किया जाए । न्यायमूर्ति नरेश पाटिल और न्यायमूर्ति एआर जोशी ने पत्नी और पति दोनों से इस मामले में 25 फरवरी को परिवार अदालत के समक्ष पेश होने को कहा । न्यायाधीशों ने पति की तलाक की अर्जी पर गुण दोष के आधार पर मामले को निपटाने के लिए कहा । परिवार अदालत ने पत्नी की याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया था कि आदेश की समीक्षा की कोई गुंजाइश नहीं है । उच्च न्यायालय की पीठ ने उल्लेख किया, ‘निचली अदालत (परिवार अदालत) का दृष्टिकोण गलत है और कानून के स्थापित सिद्धांतों के विपरीत है । निचली अदालत को तकनीकी दृष्टिकोण अपनाने की बजाय अपीलकर्ता (पत्नी) के आवेदन पर विचार करना चाहिए था ।’ न्यायाधीशों ने कहा, ‘मामले के तथ्यों के मद्देनजर, हमें लगता है कि मामले को गुण दोष के आधार पर परखने के लिए अपीलकर्ता (पत्नी) को पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है ।’ पति ने हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 (1) (आईए) (आईबी) के तहत पत्नी से तलाक के लिए आवेदन दायर किया था । दंपती की 14 फरवरी 1996 को शादी हुई थी और वे एक बेटे तथा एक बेटी के पिता हैं । शादी के बाद दोनों नासिक में रह रहे थे । हालांकि, पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने शुरू से ही उसके साथ यौन संबंधों में कभी उचित ढंग से साथ नहीं दिया और जब तब उसे अपमानित करती रहती । पति ने तर्क दिया कि उसने कुछ समय तक अपनी पत्नी के दुर्व्यवहार को सहन किया, लेकिन जब उसमें बदलाव नहीं आया तो उसने तलाक लेने की कार्यवाही शुरू की और दावा किया कि उसकी पत्नी मनमानी और बहका हुआ व्यवहार कर रही है । तलाक के लिए अपील दायर करने वाले इस व्यक्ति ने कहा कि उसने अपनी कमाई से नासिक में एक फ्लैट खरीदा था । वहां उसकी पत्नी और उसके माता पिता तथा भाई भी रह रहे थे, लेकिन उन्होंने उसे खुद उसके घर में ही नहीं घुसने दिया । पति ने आरोप लगाया कि उसे उसके निशक्त बेटे के साथ घर से बाहर कर दिया गया । इसके बाद उसने अदालत में तलाक के लिए याचिका दायर की । उसने कहा कि दो दिसंबर 2009 को उसने अपनी पत्नी को साथ रहने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला । पति ने कहा कि उसकी पत्नी शिक्षक है और हर महीने 25 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक कमाती है । उस पर केवल एक बेटी ही आश्रित है । इसलिए वह अपना तथा बच्चे का गुजारा करने में सक्षम है । पति ने अपने बारे में कहा कि उसकी तनख्वाह कम है और निशक्त बेटा उस पर आश्रित है । आठ जून 2011 को पत्नी को मेल मिलाप के लिए नोटिस भेजा गया और मुलाकात के लिए 23 जून 2011 की तारीख तय की गई । जब पत्नी नहीं आई तो एक जुलाई 2011 को इस संबंध में रिपोर्ट दाखिल की गई ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:31 PM
तीन बहनों से बलात्कार, हत्या : रांकपा आरोपियों को मृत्युदंड की पक्षधर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में तीन अव्यस्क बहनों से बलात्कार और फिर उनकी हत्या करने के मामले में आरोपियों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मौत की सजा की मांग करते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध संबंधी विधेयक को जल्दी पारित कराने की वकालत की। भारी उद्योग मंत्री और रांकपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘यह अस्वीकार्य है। हमारे सर शर्म से झुक जाने चाहिए। क्या इस मामले में उनके लिए मौत की सजा से कम कोई सजा हो सकती है?’ प्रफुल्ल पटेल यहां महाराष्ट्र के भंडारा जिले में कुछ दिन पहले तीन अवयस्क बहनों के साथ बलात्कार और फिर उनकी हत्या होने के मामले के संदर्भ में बोल रहे थे। जब पटेल से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सजा कठोर करने वाले अध्यादेश के कुछ प्रावधानों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के बीच मतभेद से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए कड़े कानूनों की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘यह सर्वसम्मति से होना चाहिए। दिल्ली में जो हुआ, उसके बाद पूरा देश इस नई सचाई के प्रति जागरूक हो गया है।’ महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सजा कड़ी करने वाले आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश के प्रावधानों पर राजनैतिक दलों की आपत्तियों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अध्यादेश की जगह जब नया विधेयक लाया जाएगा तो उसमें सभी पक्षों की राय शामिल की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अध्यादेश एक अध्यादेश है। इसकी जगह संसद में एक विधेयक लाया जाएगा। विधेयक में संभवत: वे सभी बातें जोड़ी जाएंगी जो कि बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं और राजनैतिक दलों के अनुसार इसमें होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रावधानों में सुधार भी किए जा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:32 PM
नोएडा में बन्द के दौरान हिंसा पर एसोचैम ने कहा, निवेशकों में बैठ गया है डर

लखनऊ। उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ ने कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान उत्तर प्रदेश की उद्योग नगरी नोएडा में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उद्यमियों तथा कर्मचारियों के बीच असुरक्षा की भावना को दूर करने के लिए इस उपनगर में सुरक्षा के बंदोबस्त फौरन कड़े करने की जोरदार अपील की है। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने आज यहां जारी बयान में कहा ‘भारत बंद के नाम पर कल नोएडा में हुई तोड़फोड़ तथा हिंसा की वारदात की अनदेखी नहीं की जा सकती। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिये और दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिये।’ उन्होंने कहा कि कल हिंसा के दौरान औद्योगिक सम्पत्ति के बड़े पैमाने पर नुकसान के बावजूद पुलिस पूरी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करा सकी है और आज भी कुछ जगहों पर झड़पें हुई हैं। मुख्यमंत्री को इसमें हस्तक्षेप करते हुए नोएडा में सुरक्षा प्रबन्ध फौरन कड़े करने के आदेश देने चाहिये। रावत ने कहा कि वारदात के दौरान जलायी गयी कारों तथा औद्योगिक सम्पत्तियों पर धावा बोलते बलवाइयों की मीडिया में आयीं तस्वीरें देखकर निवेशकों में भय व्याप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर फौरन कदम नहीं उठाये गये तो नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में निवेश के माहौल को काफी नुकसान पहुंचेगा। अगर निवेशकों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न नहीं की गयी तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान रियलिटी क्षेत्र को होगा, क्योंकि तब दिल्ली तथा आसपास से आने वाले निवेशक नोएडा जाने से बचना चाहेंगे। रावत ने कहा कि बंद के नाम पर किसी भी तरह की गुंडागर्दी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने दावा किया कि दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं तथा परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। गौरतलब है कि केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर हुई दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन कल नोएडा के फेस-2 में आंदोलनरत कर्मचारियों ने एक होजरी काप्लेक्स में खड़ी पुलिस जीप तथा अग्निशमन विभाग के वाहन समेत कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मेरठ के मण्डलायुक्त को प्रकरण की जांच अपर आयुक्त स्तर के किसी अधिकारी से कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों का निशाना बने होजरी काम्प्लेक्स में स्थित फैक्ट्रियों के मालिकों की ओर से इस सिलसिले में मुकदमे दर्ज कराये गये हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:33 PM
इंडियन प्रॉपर्टी शो में 50 से ज्यादा डेवलपर्स भागदारी करेंगे

दुबई। देश के 50 से अधिक रीयल्टी कंपनियां अगले माह दोहा में लगने वाली प्रदर्शनी में अपनी संपत्ति का प्रदर्शन करेंगे। इसमें लग्जरी हाउसिंग और व्यायवसायिक स्थानों से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी। ‘इंडिया प्रॉपर्टी शो’ के नाम से आयोजित इस प्रदर्शनी में रीयल एस्टेट, एस्टेट डेवलेपर, निर्माण कंपनियां, बैंक और रीयल एस्टेट के एजेंट भागीदारी करेंगे। इस प्रदर्शनी का आयोजन सुमनसा एक्जिबिशंस ने किया है। सुमनसा एक्जिबिशंस ने कहा कि प्रदर्शनी में शामिल होने वाली कंपनियां देशभर में फैली अपनी हजारों संपत्तियों का प्रदर्शन करेंगी। यह प्रदर्शनी डेवलपर्स और सामर्थ्यवान खरीदारों से सीधी बातचीत कराने के उद्देश्य के तहत लगायी गयी है। सुमनसा एक्जिबिशंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील जायसवाल ने कहा, ‘आज के समय में भारतीय प्रॉपर्टी बाजार में पूंजी लगाना एक आकर्षक निवेश है। सभी डेवलपर्स की इसमें हिस्सेदारी करने का अनुमान है। वे यहां की प्रॉपर्टी में प्रवासी भारतीयों की बढती रुचि को भुनाएंगे।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:33 PM
महमूद मदनी का ‘बयान’ गलत, मोदी कभी स्वीकार्य नहीं : अरशद मदनी

नई दिल्ली। प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित तारीफ से जुड़े महमूद मदनी के बयान को ‘गलत’ करार देते हुए कहा कि मोदी को मुस्लिम समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा और उन्हें धर्मनिरपेक्ष सोच वाली बड़ी आबादी का भी समर्थन नहीं मिलेगा। जमीयत (महमूद धड़ा) के महासचिव महमूद मदनी ने पिछले दिनों के एक निजी समाचार चैनल के साथ बातचीत में कथित तौर पर यह बयान दिया था कि मोदी को लेकर मुसलमानों के रुख में बदलाव आया है। इस पर विवाद खड़ा हो गया, हालांकि बाद में महमूद मदनी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात के संदर्भ में बात कही थी और उनकी बात को संदर्भ से अलग करके पेश किया गया। इस मामले पर आज जमीयत प्रमुख अरशद मदनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने :महमूद: मोदी को लेकर जो बयान दिया है, वह पूरी तरह गलत और जमीनी हकीकत से दूर है। देश में मुसलमानों के रुख में मोदी को लेकर कोई बदलाव नहीं आया है।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि देश में धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील सोच रखने वाले बहुसंख्यक समाज के लोग भी मोदी को स्वीकार नहीं करेंगे। देश का मिजाज लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष है, जिसमें मोदी जैसे नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है।’ अरशद मदनी ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की ओर से ‘हिंदू आतंकवाद’ को लेकर दिये बयान पर अफसोस जाहिर करने के बारे में कहा, ‘यह कहना गलत है कि गृह मंत्री ने माफी मांगी है। उन्होंने ‘हिंदू आतंकवाद’ की बात पर अफसोस जताया है। आतंकवाद के साथ हिंदू या मुस्लिम किसी भी धर्म का नाम नहीं जुड़ना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्री ने आतंकवाद के मामलों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इससे जुड़े लोगों की संलिप्तता की बात कही है। यह मामला बहुत गंभीर है। सरकार को निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है।’ जमीयत प्रमुख ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवाद के आरोपों में बंद नौजवानों के मामलों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के साथ उन मामलों में गिरफ्तार ‘निर्दोष युवकों’ को रिहा किया जाए, जिनमें साध्वी प्रज्ञा सिंह और कर्नल पुरोहित जैसे लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मदनी ने मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन करने और सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग भी की।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:33 PM
जवाई बांध संरक्षण रिजर्व बनाने का मार्ग प्रशस्त

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 में संशोधन करने, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थाओं के लिये नवसृजित कनिष्ठ अभियंता तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिये अधिकतम आयु सीमा में शिथिलता के लिये राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 1998 में संशोधन की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कल रात हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल ने जवाई बांध संरक्षण रिजर्व घोषित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल द्वारा राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 में संशोधन किये जाने संबंधी प्रस्ताव के साथ इस संदर्भ में लाये जाने वाले विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दी है। राज्य के सहकारी अधिनियम को संविधान के 97वें संशोधन अधिनियम, 2011 के अनुरूप बनाने के लिए राज्य विधानसभा के बजट सत्र में विधेयक पेश किया जायेगा। इससे सहकारिता आंदोलन को मजबूती मिलेगी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:34 PM
बीजद सांसद ने तीन निजी विधेयक संसद को सौंपे

भुवनेश्वर। न्यायिक सुधारों का जोरदार समर्थन करते हुए बीजद के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य बैजयंत पांडा ने राजनीति को अपराधमुक्त बनाए जाने की मांग करते हुए तीन निजी विधेयक संसद को सौंपे हैं। पांडा ने एक बयान में कहा कि न्यायपालिका पर अधिक कार्यभार, कर्मियों की कमी, निचली अदालतों और उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या आदि को लेकर भारत की छवि अच्छी नहीं है। ओड़िशा में केंद्रपाड़ा से सांसद पांडा ने कहा कि व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए खासा निवेश और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होगी। उन्होंने समस्या को जड़ से समाप्त किए जाने पर बल दिया। बयान के अनुसार पांडा द्वारा सौंपे गए विधेयकों में जन प्रतिनिधित्व (संशोधन) विधेयक, 2013, निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए त्वरित अदालत विधेयक, 2013 और दंड प्रक्रिया संहिता (संशोधन) विधेयक, 2013 शामिल हैं। पांडा ने कहा कि न्यायिक सुधारों की शुरूआत राजनीति को अपराध से मुक्त करने के साथ होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:34 PM
कश्यप शीर्ष 10 से बाहर, साइना दूसरे नंबर पर बरकरार

नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल दूसरे स्थान पर बनी हुई है । लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे कश्यप पिछले महीने नौवें स्थान पर थे और तीन हफ्ते तक इस पर बने रहे । अब वह 11वें स्थान पर है । कश्यप ने पिछले एक महीने में कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है । वियतनाम के तियेन मिन्ह एंगुयेन नौवें और डेनमार्क के यान ओ योर्गेंसेन 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पी वी सिंधू महिला रैंकिंग में 16वें स्थान पर है । अन्य खिलाड़ियों में अजय जयराम 32वें , आरएमवी गुरूसाइदत्त 37वें स्थान पर हैं ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:35 PM
तमिलनाडु नहीं करेगा एशियाई खेल चैम्पियनशिप की मेजबानी : जयललिता

चेन्नई। लिट्टे के मारे जा चुके प्रमुख वी. प्रभाकरण के बेटे की कथित निर्मम हत्या पर विरोध प्रदर्शनों के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने यह कह कर 20वीं एशियाई खेल चैम्पियनशिप की मेजबानी से इनकार कर दिया कि श्रीलंका के खिलाड़ियों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है । इन खेलों का यहां जुलाई में आयोजन तय है । जयललिता ने कहा कि सरकार ने सिंगापुर में एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन को पत्र लिखकर कहा है कि तमिलनाडु के लोगों की ‘भावनाओं’ को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका की टीम को खेलों से दूर रखा जाना चाहिए क्योंकि श्रीलंका सरकार ‘बार बार जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ’ काम कर रही है । जयललिता ने श्रीलंका की सेना द्वारा 12 वर्षीय बालचंदद्रन की कथित निर्मम हत्या किए जाने की कल निन्दा की थी । द्रमुक सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस घटना की कड़ी निन्दा की है । मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल इकाई से श्रीलंका सरकार को उचित तरीके से राज्य सरकार के फैसले के बारे में सूचित करने का आग्रह किया गया है । मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘यह आग्रह किया गया कि वे हमें केंद्रीय विदेश एवं खेल मंत्रालयों के सचिवों को भेजे गए पत्र की प्रतियों सहित आगे की कार्यवाही के बारे में अवगत कराएं । लेकिन एसोसिएशन से अब तक कोई सूचना नहीं मिली है ।’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन से कोई अनुकूल जवाब नहीं मिला है, मेरी सरकार किसी कीमत पर आयोजन को स्वीकार नहीं करेगी जिसमें श्रीलंका भी शामिल हो । तमिल भी इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे ।’ जयललिता ने कहा कि तमिलनाडु सरकार राज्य के किसी भी हिस्से में आगामी खेल आयोजन को आयोजित नहीं करेगी तथा एसोसिएशन से इन्हें कहीं और आयोजित करने को कहा जाएगा । मुख्यमंत्री ने 2011 में सत्ता संभालने के बाद तमिलों के समर्थन में अपने द्वारा की गई कई पहलों को याद किया । उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा में एक प्रस्ताव पराति कराए जाने की बात को भी याद दिलाया जिसमें भारत सरकार से श्रीलंका के खिलाफ तब तक आर्थिक प्रतिबंध लगाने को कहा गया था जब तक कि श्रीलंका में अल्पसंख्यक तमिलों को सिंहलियों के बराबर दर्जा नहीं मिल जाता । उन्होंने श्रीलंकाई रक्षाकर्मियों को देश के किसी भी हिस्से में प्रशिक्षण दिए जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री को लिखा था । मुख्यमंत्री ने श्रीलंका के फुटबाल खिलाड़ियों को वापस भेज दिया था और कहा कि उन्होंने तमिलनाडु में इनके प्रवेश की अनुमति देने के लिए केंद्र की ‘निन्दा’ की थी । मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कोलंबो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हाल में विधानसभा के सत्र में अपने जवाब के दौरान 2011 के विधानसभा प्रस्ताव को दोहराया, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि तमिलों के आग्रह पर कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही और इसे रद्दी की टोकरी में फेंका जा रहा है । जयललिता ने उल्लेख किया कि बुधवार को मीडिया से उनकी बातचीत के दौरान उन्होंने भारत सरकार से मांग की थी कि वह मार्च में जिनेवा में होने वाली यूएनएचसीआर की बैठक के लिए श्रीलंका के खिलाफ कथित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अमेरिका तथा अन्य देशों के साथ प्रस्ताव तैयार करने पर चर्चा करे और कथित युद्ध अपराध आरोपी को अंतरराष्ट्रीय अदालत पहुंचाए।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:36 PM
मेघालय चुनावों में दावेदर हैं हिटलर, माफिया और बॉम्बर?

शिलांग। मेघालय में इस बार चुनाव मैदान में हिटलर, सिकंदर, कैनेडी, माफिया और बॉम्बर मैदान में हैं? चौंकिये मत, इस बार मेघालय के चुनावी मैदान में उतरे 346 उम्मीदवारों में ऐसे नाम वाले उम्मीदवारों की सूची काफी लंबी है। राज्य में 23 फरवरी को होने वाले चुनाव में हिलेरियस, पे्रेडसेसर, बोल्डनेस, हैमलेट, अलेग्जेंडर और नेस्टिंग नाम के उम्मीदवार भी शामिल हैं। उम्मीदवारों के अलावा राज्य में कुछ मतदाताओं के नाम भी हैरान करने वाले हैं जैसे थाइलैंड, न्यूयार्क और सबमरीन। राज्य के इतिहासकारों का कहना है कि इस तरह के नाम औपनिवेशिक खुमारी का नतीजा हैं। पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय (नॉर्थ ईस्टर्न हिल्स यूनिवर्सिटी) की रिपीट की इतिहासकार डॉ. अमांडा पसाह ने बताया ‘उन पर (नामों पर) हंसना गलत होगा क्योंकि ऐसे नामों के लिए किसी पर दोष नहीं मढा जा सकता।’ उन्होंने कहा ‘यह इन लोगों के माता पिता के पश्चिम या यूरोप के प्रति लगाव का परिणाम है।’ उन्होंने कहा कि किसी पश्चिमी नाम का मतलब जाने बिना उसे रख देना एक ‘औपनिवेशिक खुमारी’ थी और पूर्व उपनिवेश काल में मेघालय में लोगों के पास अपने बच्चों के नाम रखने के लिए ज्यादा नामों का विकल्प नहीं था। मेघालय ईसाई बहुल राज्य है। यहां 19वीं सदी की शुरूआत से ब्रितानी औपनिवेशीकरण होने लगा था। यहां के मूल आदिवासियों ने जब ईसाई धर्म ग्रहण किया तो उन्होंने अपने बच्चों के नाम मिशनरियों के नाम पर रखे। आने वाली पीढियां भी इन शब्दों को अपनातीं गईं लेकिन उन्हें इन शब्दों की कोई खास समझ नहीं थी। डॉक्टर पसाह ने कहा, ‘यहां के आदिवासी (खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले) हर पश्चिमी चीज के प्रति एक दीवानगी रखते हैं जो कि उनके द्वारा बच्चों के नाम रखने में भी झलकती है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कुछ ऐसे नाम और शख्सियतों के बारे में सुना होता है जो उन्हें सुनने में अच्छा लगता है।’ लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे हिटलर या फ्रैंकेन्सटाईन से संबंधित हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पी नाईक ने बताया कि सिर्फ राजनेता ही नहीं बल्कि मतदाताओं के नाम भी विचित्र हैं। भारत-बांग्लादेश सीमा के पास के गांव उम्नीउह के मुखिया ने कहा, ‘यहां एक न्यूयॉर्क है और एक थाईलैंड भी है। इसके अलावा यहां लैट्रीन और सबमरीन जैसे नाम भी हैं।’ एडोल्फ हिटलर और फ्रैंकेन्सटाईन मामले की बात करें तो लोगों ने उन्हें वोट देकर विधानसभा भी पहुंचाया था और वे पूर्व सरकारों में केंद्रीय मंत्री भी बने थे। फ्रैंकेन्सटाईन ने कहा, ‘मेरे माता-पिता को यह नाम पसंद था, इसलिए मुझे यह नाम दे दिया गया।’ वहीं हिटलर ने कहा कि वह अपने नाम से बेहद खुश हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:37 PM
नगालैंड विधानसभा में सिर्फ दो महिला उम्मीदवार

कोहिमा। आगामी 23 फरवरी को होने वाले नगालैंड विधानसभा चुनावों में मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या बेशक कुल मतदाताओं की 49 प्रतिशत हो लेकिन इन चुनावों में महिला उम्मीदवारों की संख्या महज दो ही है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, नगालैंड में कुल मतदाताओं की संख्या 11,93,438 है जिसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 6,03,933 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5,89,505 है। नगालैंड में पहले विधानसभा चुनाव वर्ष 1964 में हुए थे और वर्ष 2008 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों तक कोई भी महिला जीत हासिल नहीं कर सकी। 23 तारीख को 60 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनावों में कुल 188 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन उम्मीदवारों में राखिला और डॉक्टर यांगेरला दो ही महिलाएं हैं बाकी सभी पुरूष हैं। राखिला भाजपा की टिकट पर तुएनसांग जिले के तुएनसांग सदर-दो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं जबकि डॉक्टर यांगेरला मोकोकचुंग जिले के मोकोकचुंग शहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। यांगेरला पेशे से एक चिकित्सक हैं। वर्ष 2008 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में चार महिलाओं ने चुनाव लड़ा था लेकिन इनमें से कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकीं।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:38 PM
‘बियर कारखाने का बेकार खमीरा खा कर ज्यादा दूध दे रहे है पशु’

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मेडक जिले में फासलवाडी गांव के ग्रामवासियों ने अपने मवेशियों को बीयर कारखाने से निकले जौ के अपशिष्ट से बना चारा खिला कर दूध उत्पादन बढाने का नया तरीका ढूंढा है। यहां इक्रीसेट के सहायक शोध कार्यक्रम निदेशक डी सुहास पी वानी ने बताया, इंटरनेशनल क्राप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी एरिड ट्रापिक्स (इक्रीसेट) ने बीयर कंपनी साब मिलर इंडिया के सहयोग में पिछले वर्ष एक प्रायोगिक परियोजना की शुरुआत की जिसके तहत बीयर कारखाने से निकालने जौ के बेकार खमीरे से पशुओं के लिए चारा बनाया जाता है। यह चारा दुधारू पशुओं की दूध देने की क्षमता बढाने के लिए दिया जाता है। इस संदर्भ में बीयर कंपनी ने संस्थान से संपर्क साधा था तथा उसके साथ मिल कर गांव में ‘जौ के अपशिष्ट से चारा बनाने की’ परियोजना को गांव में शुरु किया गया।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:38 PM
कुश्ती को ओलम्पिक खेलों से बाहर करने के फैसले नाराज आईओए

एथेंस। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक अकादमी (आईओए) के अध्यक्ष आई कोवेलोस ने अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओए) से अनुरोध किया है कि वह ओलम्पिक के सबसे पुराने खेल का सम्मान करे और इस खेल को 2020 के ओलम्पिक खेलों से हटाने अपनी योजना को त्याग दे । अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष जेक्स रोगे को लिखे पत्र में कोवेलोस ने कहा ओलम्पिक खेलों की शुरूआत से ही कुश्ती को शामिल किया गया था और जो ओलम्पिक खेलों में शुरू से जुडे हुए थे उन्हे अब हटाने का फैसला करना इन खेलों की मूल भावना से खिलवाड़ करना होगा । कोवेलेस ने कहा कि आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के उस फैसले से हैरान है जिसमें कुश्ती खेल को ओलम्पिक खेलों से हटाने की सिफारिश की गयी है । रोगे को लिखे पत्र में कोवेलेस ने उम्मीद जताई कि आईओसी दुनिया भर में हो रही आलोचना पर ध्यान देगा और अपनी गलती में सुधार करके कुश्ती को फिर ओलम्पिक खेलों में शामिल करेगा ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:39 PM
मलिक ने पंजाब सरकार से लश्कर ए झांगवी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने संघीय अधिकारियों से कहा है कि अगर पंजाब सरकार प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए झांगवी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वे कार्रवाई करने को बाध्य होंगे । झांगवी अल्पसंख्यक शिया समुदाय पर हमलों के लिए जिम्मेदार है । मलिक ने कहा कि उन्होंने पंजाब की सरकार को एक पत्र लिखा था और एलईजे के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी। पंजाब में पीएमलएल-एन की सरकार है । उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित समूह के करीब 3000 सदस्य पंजाब में सक्रिय हैं और उन्हें या तो नजरबंद कर देना चाहिए या हिरासत में रखना चाहिए । मलिक ने कहा कि एलईजे का मुख्यालय पंजाब में है और प्रांतीय सरकार को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। संसद से बाहर कल संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही । उन्होंने कहा, ‘हमने कार्रवाई के लिए उनको पत्र लिखा है । अगर वे कुछ नहीं करते तो मुझे संघीय एजेंसियों का इस्तेमाल करना होगा (कार्रवाई के लिए) ।’ क्वेटा के शिया बहुल इलाकों में हमले की जिम्मेदारी एलईजे ने ली । इसमें 89 लोग मारे गए और करीब 200 लोग जख्मी हो गए । बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में दोहरे बम विस्फोट के पीछे भी इस समूह का हाथ था । पिछले महीने हुए विस्फोट में 92 हजारा शिया मारे गए थे । संघीय सरकार ने पिछले महीने बलूचिस्तान की सरकार को बर्खास्त कर दिया था और वहां गवर्नर का शासन लगा दिया गया था । बहरहाल एलईजे के प्रवक्ता ने कहा है कि इस तरह के कदमों से उनका संगठन शिया लोगों पर हमले करने से पीछे नहीं हटेगा । एलईजे, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और सिपाह ए सहाबा जैसे आतंकवादी संगठनों के मुद्दे पर पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली संघीय सरकार आमने...सामने है । ये संगठन पंजाब में सक्रिय हैं । पंजाब के कानून मंत्री राणा सनौल्ला सहित पीएमएल-एन के कई नेताओं पर प्रतिबंधित संगठनों से संबंध रखने के आरोप हैं । मलिक ने कहा कि हाल में हुई आतंकवादी घटनाओं के पीछे ‘गोरे’ नहीं बल्कि पाकिस्तानी नागरिक हैं जो आत्मघाती बम हमलावर और साजो सामान मुहैया कराने वाले के रूप में काम कर रहे हैं । उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी हफ्ते में क्वेटा और कराची में और हमले हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि यह संघीय सरकार की जिम्मेदारी है कि वह संभावित आतंकवादी हमले को लेकर प्रांतों के साथ खुफिया जानकारी साझा करे लेकिन यह प्रांतों की जिम्मेदारी है कि वे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संघ सरकार द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर पंजाब सरकार कई आतंकवादी हमले टालने में सफल रही । उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाए और प्रतिबंधित समूह के 31 सदस्यों को हाल के दिनों में गिरफ्तार किया गया ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:41 PM
परेशान 4000 करोड़ का टेनरी उद्योग कारोबार करने चला बिहार, बिहार ने दिया मदद का वायदा

कानपुर। प्रदूषण विभाग और जिला प्रशासन के रोज-रोज के उत्पीड़न से तंग आकर कानपुर का चमड़ा उदयोग अब बिहार का रूख कर रहा है, चमड़ा उदयोग का एक प्रतिनिधिमंडल वहां की सरकार के आला अधिकारियों से मिला और अधिकारियों ने उन्हें बिहार में टेनरियां खोलने के लिये हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया । अगर कानपुर से बड़े टेनरी घराने बिहार शिफ्ट हो गये तो उत्तर प्रदेश के उदयोग को करीब 4000 करोड़ रूपये के कारोबार को झटका लगेगा । बिहार सरकार के आला अधिकारियों ने कानपुर के टेनरी व्यापारियों के साथ अगली बैठक 15 मार्च के पहले रखी है जिसमे संभवत: बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के अलावा सूबे के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश लेदर एसोसिएशन के महामंत्री और एक बड़ी टेनरी के मालिक इफ्तखारूल अमीन ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल में कानपुर के प्रमुख चमड़ा घराने जैसे सुपर हाउस (सालाना टर्नओवर करीब 450 करोड़), रहमान टेनरी (सालाना टर्नओवर करीब 300 करोड़) , सुपर टेनरी (सालाना टर्नओवर करीब 450 करोड़), जेएस एक्सपोर्ट (सालाना टर्नओवर करीब 500 करोड़) तथा चार अन्य छोटी टेनरियों के मालिक गये थे जिनका कुल सालाना टर्नओवर करीब 400 करोड़ रूपये है । यूपी लेदर एसोसिएशन के महासचिव अमीन ने बताया कि कल दोपहर बिहार के इन सभी अधिकारियों के साथ बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई । इन अधिकारियों ने हम कानपुर के टेनरी मालिको को बिहार में टेनरी उदयोग खोलने के लिये तीन स्थान बताये इसमें एक स्थान पटना से 15 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि दूसरा स्थान बिहार के बक्सर जिले में है जबकि तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बिहार की सीमा से सटा हुआ है । इसके अतिरिक्त इन अधिकारियों ने वायदा किया कि बिहार सरकार चमड़ा उदयोग स्थापित करने के लिये चार सौ एकड़ का क्लस्टर जमीन उपलब्ध करायेंगी तथा उस स्थान पर कामन एफ्लयूट ट्रीटमेंट प्लान (सीईटीपी) संयुक्त उत्प्रवाह शुध्दीकरण संयत्र स्वंय स्थापित करेंगी । इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश के टेनरी उदयोग को उत्तर प्रदेश से कम दर पर बिजली उपलब्ध करायेंगी इसके लिये टेनरियों के लिये अलग से 30 मेगावाट बिजली की व्यवस्था की जायेंगी । तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त रखी जायेंगी । अमीन ने बताया कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश के टेनरी उदयोग के लिये बिहार में सिंगल विंडो क्लियरंस सिस्टम होगा तथा सभी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर होगा । सुपर टेनरी के इफ्तखारूल अमीन और जेएस एक्सपोर्ट के जावेद सलोजा बिहार सरकार के इस प्रस्ताव से बहुत उत्साहित और संतुष्ट है । अमीन का कहना है कि इस संबंध में बिहार के अधिकारियों ने 15 मार्च से पहले हम लोगो को एक बार फिर पटना बातचीत के लिये बुलाया है और इस बार हम तीनो प्रस्तावित साइटों का निरीक्षण तो करेंगे ही साथ ही साथ अधिकारी हम लोगो की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से भी बात और मुलाकात करवाने की कोशिश करेंगे । प्रतिनिधि मंडल में बिहार गये एक टेनरी मालिक का कहना है कि कि हम पिछले दसियों साल से कानपुर में चमड़े का कारोबार कर रहे है और उत्तर प्रदेश को करोड़ो रूपये का राजस्व देते है । सुपर टेनरी के इफ्तखारूल अमीन र्आैर जेएस एक्सपोर्ट के जावेद सलोजा कहते र्है कि इसके अलावा कानपुर के करीब दो लाख मजदूर और उनके परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े है । अगर कानपुर से कुछ बड़ी टेनरियां बिहार चली गयी तो पहले झटके में उत्तर प्रदेश को करीब 4000 करोड़ सालाना के कारोबार को झटका लगेगा । जब एक बार कुछ टेनरियां यहां से बाहर गयी तो बाकी छोटी बड़ी 400 टेनरियां अपना कारोबार समेट कर यहां से बिहार कूच कर जायेंगी जिससे कम से कम 10 हजार करोड़ रूपये का रोजगार उत्तर प्रदेश से चला जायेंगा और कम से कम वहां उत्पीड़न और रोज रोज की हाय हाय से फुरसत तो मिलेंगी । गौरतलब है कि कुंभ मेले के मददेनजर जिला प्रशासन ने शहर और उसके आसपास क्षेत्र में चमड़े का काम करने वाली सभी 400 से अधिक टेनरियों से यह लिखित रूप में ले लिया गया है कि वह कुंभ के दौरान 11 जनवरी 2013 से 13 फरवरी तक, 22 फरवरी से 24 फरवरी तक व छह मार्च से नौ मार्च 2013 तक अपनी टेनरियों में गीले पानी का काम नही करेंगी जिससे प्रदूषित पानी गंगा में न प्रवाहित होने पायें । कुंभ मेले को प्रदूषण से बचाने के लिये 11 जनवरी से 13 फरवरी तक शासन के लिखित आदेश से बंद रही शहर की करीब 400 टेनरियों ने जब 14 फरवरी से काम शुरू किया तो दो दिन बाद उन्हें जिला प्रशासन ने मौखिक रूप से यह आदेश दे दिया कि अब टेनरियां 10 मार्च तक बंद करों । टेनरी मालिक इस नये मौखिक आदेश का विरोध कर रहे है । टेनरी मालिको का दावा है कि टेनरियां बंद रहने से करीब 70 हजार मजदूर तो बेरोजगार है ही साथ ही साथ टेनरी मालिको को करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया है क्योंकि विदेशों का करोड़ो रूपये का चमड़े और चमड़े के बने सामान के आर्डर कैंसिल हो गये है । इस विषय में विरोध जताने आज टेनरी मालिक और हजारो मजदूर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने लखनउ गये है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:42 PM
पाकिस्तान में स्कूल में आग लगने से 23 बच्चे जख्मी

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्वी शहर में गैस लीक होने से लगी आग में सात से 12 वर्ष उम्र वर्ग के 23 बच्चे एवं एक शिक्षक जख्मी हो गए । राहत सेवा अधिकारी करामात अली ने प्रेट्र से कहा कि लाहौर के शाहदरा इलाके के निजी स्कूल दारा अरकाम में पांचवीं कक्षा में 20 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे तभी वहां आग लग गई । उन्होंने कहा, ‘गैस लीक होने लगी और कक्षा के शिक्षक ने जब हीटर जलाई तो आग भड़क उठी ।’ अन्य अधिकारियों ने कहा कि 23 बच्चे एवं एक शिक्षिका घायल हो गई । राहत दल एवं अग्निशमन दल स्कूल की तरफ रवाना हुए और घायलों को मायो अस्पताल में भर्ती कराया । मायो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जाहिद परवेज के मुताबिक कोई भी बच्चा गंभीर रूप से जख्मी नहीं है । परवेज ने कहा, ‘सभी बच्चे सुरक्षित हैं । वे 30 फीसदी से कम झुलसे हुए हैं। उनका उपचार चल रहा है और उनमें से कुछ को आज छुट्टी दे दी जाएगी ।’

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:42 PM
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में विस्फोट होने से एक की मौत, दस जख्मी

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर के भीड़भाड़ वाले एक बाजार में बम विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दस अन्य लोग जख्मी हो गए । अधिकारियों ने कहा कि अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के हाश्तनगरी के मोबाइल फोन बाजार में दोपहर के करीब विस्फोट हुआ । पुलिस और राहत सेवा अधिकारियों ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो गई । नजदीकी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वहां दस घायल लोगों को भर्ती कराया गया है। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है जबकि इस तरह के हमले के लिए प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान आम तौर पर जिम्मेदारी लेता है। पिछले पांच वर्षों में खैबर पख्तूनख्वा इलाके में आतंकवादी हमले में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं । प्रांत के मुख्यमंत्री तालिबान के आत्मघाती बम हमले में हाल में बाल-बाल बचे थे ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:43 PM
हैदराबाद में महिला इंजीनियर के अपहरण, छेड़छाड़
की कोशिश के आरोप में दो गिरफ्तार

हैदराबाद। शहर में एक लड़की के अपहरण और उससे छेड़छाड़ की कोशिश के आरोप में एक तिपहिया चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । साइबराबाद पुलिस आयुक्त द्वारका तिरुमाला राव ने बताया कि तिपहिया चालक ए. जंगैया और उसके साथी बितिन कुमार को एक जंक्शन पर लगे कैमरे के वीडियो फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया । उन्होंने कहा कि बिट्स, पिलानी से इंजीनियरिंग में स्नातक 22 वर्षीय यह लड़की मंगलवार की शाम आटो से जा रही थी। एक व्यक्ति ने उससे कथित तौर पर छेड़छाड़ की कोशिश की, जिसके बाद वह चलते आटो से कूद गई थी। आयुक्त ने बताया कि कॉल मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और टीमें गठित कर दीं । मामला 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया । सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की 19 फरवरी को शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर अमीरपेट के लिए एक आटो में बैठी थी । पुलिस ने बताया कि आटो में बैठे चार अन्य यात्रियों में से तीन अपने गंतव्यों पर उतर गए, जबकि एक सहयात्री आटो में ही रह गया। जब आटो गचिबावली के नजदीक पहुंचा, तो इस व्यक्ति ने लड़की का हाथ पकड़ने की कोशिश की और तिपहिया चालक ने अमीरपेट जाने की बजाय आटो दूसरी दिशा में मोड़ दिया । इस पर लड़की खतरा भांप आटो से कूद गई और अपने मित्र को एसएमएस भेजा जिसने पुलिस को सूचना दी । गचिबावली के नजदीक सड़क पर पड़ी लड़की को एक राहगीर ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया । इस राहगीर ने भी पुलिस को सूचना दी । लड़की के सिर में चोटें आई हैं और उसका यहां के एक कॉरपोरेट अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:44 PM
‘द मदर’ की 135 वीं जयंती मनाई गई

पुडुचेरी। पुडुचेरी में श्री अरबिंदो आश्रम में ‘द मदर’ की 135वीं जयंती मनाने के लिए देशभर से लोग यहां इकट्ठा हुए और प्रार्थना की। बाद में लोगों ने द मदर और उनके आध्यात्मिक गुरू श्री अरबिंदो की समाधि के पास बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ध्यान किया। आश्रम के सूत्रों ने बताया कि यह लोग उन कमरों में भी गए जहां श्री अरबिंदो और मदर रहते थे। इस आश्रम की स्थापना 1926 में की गई थी। श्रीअरबिंदो का देहांत वर्ष 1950 में हुआ था जबकि मदर ने वर्ष 1973 में अपनी आखिरी सांसें ली थीं। मदर (मीरा अलफासा) ने वर्ष 1952 में अरबिंदो इंटरनेशनल सेंटर आफ एजुकेशन और वर्ष 1968 में पुडुचेरी से करीब दस किलोमीटर दूर इंटरनेशनल टाउनशिप आफ आरविले की स्थापना की थी।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:44 PM
ओड़िशा के मेडिकल कॉलेजों में अध्ययन के लिए लावारिस शवों का होगा इस्तेमाल

भुवनेश्वर। ओड़िशा के मेडिकल कॉलेजों और शोध संस्थानों में दान किये गए शवों के अलावा अब लावारिस शवों का भी इस्तेमाल शरीर रचना के अध्ययन में किया जाएगा। ओड़िशा विधानसभा द्वारा कल ओड़िशा शरीर रचना अध्ययन (संशोधन) विधेयक 2012 को पारित किये जाने के बाद यह कानूनन संभव हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राउत ने कहा है, ‘इस विधेयक के लिए सदन की मंजूरी की जरूरत थी क्योंकि मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए शवों की व्यवस्था करने में परेशानी का सामना कर रहे थे।’ मंत्री ने बताया कि शवों को प्राप्त करने में हो रही परेशानी से शरीर रचना का अध्ययन प्रभावित हो रहा था। उन्होंने बताया कि राज्य में तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज के अलावा फिलहाल चार निजी मेडिकल कॉलेज हैं। विधानसभा ने एक अन्य विधेयक पारित कर 15 साल से अस्थायी तौर पर काम कर रही 326 स्टाफ नर्सों की सेवा नियमित किये जाने का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:45 PM
दुराचार के दोषी को नौ दिन में सजा

देहरादून। उधमसिंह नगर की एक जिला अदालत ने एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के एक मामले में आरोप तय होने के मात्र नौ दिन के भीतर फैसला सुनाते हुए दोषी को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा दी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि उधमसिंह नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदेव सिंह ने कल अशफाक उर्फ इश्तियाक को एक पांच वर्षीया बालिका के साथ दुराचार करने का दोषी ठहराते हुए उसे 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई । न्यायाधीश ने अशफाक पर दस हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया । जुर्माना अदा न न किये जाने की स्थिति में उसे एक वर्ष की अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी । गौरतलब है कि मामले में अशफाक के खिलाफ गत 11 फरवरी को आरोप तय हुए थे और 13 फरवरी से गवाही शुरू हुई । मामला जिले के काशीपुर इलाके का है जहां एक पांच वर्षीय बच्ची घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक गायब हो गयी । तलाश करने पर ग्रामीणों को अशफाक एक खेत में बच्ची के साथ दुराचार करता मिला जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:45 PM
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को फोन, ईमेल की जासूसी करने की शक्तियां मिली

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश की खुफिया एजेंसियों को निगरानी करने, फोन टैपिंग करने और ईमेल में सेंध लगा कर जानकारियां जुटाने की असीम शक्तियां देने वाले एक विवादास्पद विधेयक पर हस्ताक्षर कर उसे कानून का रूप दे दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जरदारी ने राष्ट्रपति आवास में ‘निष्पक्ष सुनवाई के लिए जांच विधेयक 2013’ पर हस्ताक्षर किया। देश की निचली सदन नेशनल असेंबली ने 20 दिसंबर को इस विधेयक को पारित किया था और उपरी सदन सीनेट ने इसे एक फरवरी को पारित किया था। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि विधेयक के उद्देश्यों के मुताबिक यह अपराधों से प्रभावी तरीकों से निपटने एवं उन्हें टालने के लिए आधुनिक तकनीकों और उपकरणों के जरिए साक्ष्य जुटाने के अलावा कानून प्रवर्तन एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों की शक्तियोंं का इस्तेमाल करने का अधिकार देता है। हालांकि, मानवाधिकार संगठनों ने इस विधेयक की आलोचना की है और इसे निजता और नागरिक स्वतंत्रता के लिए खतरा पैदा करने वाला बताया है। अधिकारियों ने बताया कि यह सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के तहत गुप्त रूप से फोन कॉल सुनने, ईमेल की निगरानी करने और एसएमस और संचार के अन्य माध्यमों से जानकारियां जुटाने की शक्तियां प्रदान करेगा। विधि मंत्री फारूक नायक ने कहा कि नये कानून के लागू हो जाने से सभी कानून प्रवर्तन एवं खुफिया एजेंसियां साक्ष्य जुटाने के लिए एकल विधिक प्रणाली से संचालित होंगी। ये साक्ष्य अदालत में स्वीकार्य होंगे। नेशनल असेंबली में इस विषय पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने सदन को भरोसा दिलाया था कि यह कानून आम नागरिकों को लक्षित नहीं है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:46 PM
पाकिस्तान में हवाई हमले में 29 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में लड़ाकू विमानों से किये गए हमले में 29 आतंकवादी मारे गए हैं और उनके कई ठिकाने नेस्तनाबूद हो गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। औरकजई और खैबर कबायली क्षेत्रों में कल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर इस हवाई हमले को अंजाम दिया गया। औरकजई एजेंसी के आरगंजु, सापरसोक और तनबोह में हमले किये गए। सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से टीवी चैनलों ने बताया कि वहां नौ आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इलाके में तीन आतंकवादी ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिये गए। लड़ाकू विमानों ने खैबर एजेंसी के दावथोई इलाके में आतंकवादी ठिकानों को भी निशाना बनाया जहां 20 आतंकवादी मारे गए। उनमें एक कमांडर भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में आतंकवादियों के चार ठिकाने नष्ट कर दिये गए।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:46 PM
चीन के वैज्ञानिक ने भारत में चावल उत्पादन के मामले में विश्व रिकार्ड पर सवाल उठाये

बीजिंग। चीन के प्रख्यात वैज्ञानिक और हाइब्रिड चावल के जनक ने भारत के एक किसान द्वारा रिकार्ड प्रति हेक्टेयर 22.4 टन चावल उत्पादन को लेकर सवाल उठाया है और आंकड़े को फर्जी बताया है। उस किसान ने चावल उत्पादन के मामले में उन्हीं का रिकार्ड तोड़ा है जिसे वह पचा नहीं पा रहे हैं। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट ने वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग के हवाले से कहा कि यह 120 प्रतिशत फर्जी है। लोंगपिंग ने 2011 में रिकार्ड 19.4 टन प्रति हेक्टेयर चावल का उत्पादन किया था। युआन ने कहा, ‘मैंने जो सघन खेती की प्रणाली (इंटेशिफिकेशन मेथड) पेश की थी उससे कम उत्पादन वाले खेतों में पैदावार 10 से 15 प्रतिशत तक बढायी जा सकती है लेकिन यह उन खेतों में संभव नहीं है जहां सापेक्षिक रूप से उत्पादन पहले से ही ज्यादा हो रहा है।’ समाचार पत्र के अनुसार युआन ने चाइना न्यूज सर्विस से कहा, ‘भारतीय किसान ने कहा है कि पिछले साल अधिक बारिश हुई तथा सूर्य की रोशनी कम रही। लेकिन अत्यधिक उत्पादन सूर्य की पर्याप्त कृपा के बिना संभव नहीं है।’ युआन ब्रिटेन के एक समाचारपत्र में प्रकाशित भारतीय किसान सुमंत कुमार की सफलता के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे थे। अखबार में बिहार के नालंदा के युवा किसान की उपलब्धियों को बताया गया है। कुमार ने पिछले साल ‘सिस्टम आफ राइस इंटेसिफिकेशन’ (एसआरआई) नाम की तकनीक का उपयोग चावल उत्पादन के मामले में रिकार्ड बनाया था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:48 PM
माल्या को बेंगलूर की अदालत का सम्मन

बेंगलूर। बेंगलूर की विशेष अदालत (आपराधिक अपराध) ने आयक विभाग के एक आपराधिक मामले में किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख विजय माल्या को सम्मन जारी किए हैं। यह मामला कंपनी कर्मचारियों के वेतन के स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) को सरकार के पास जमा नहीं कराने से जुड़ा है। आरोप हैं कि कंपनी ने 2009-10 के दौरान टीडीएस मद में काटे गये 74.94 करोड़ रुपये जमा नहीं कराए। इसके अलावा समय सीमा पर कदम नहीं उठाने पर 23.70 करोड़ रुपये का ब्याज भी है। यह मामला आयकर कानून की धारा 276बी तथा 278बी के तहत दर्ज किया गया है। धारा 276बी के तहत कम से कम तीन महीने और अधिकतम सात साल को कठोर कारावास तथा जुर्माना हो सकता है। अदालती सम्मन को संकट से जूझ रहे माल्या के लिए नयी परेशानी के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी को 31 दिसंबर 2012 को समाप्त तीसरी तिमाही में 755.17 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को कंपनी तथा माल्या के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था कि वित्त वर्ष 2009-10 के लिए टीडीएस जमा नहीं कराया। मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होनी है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:48 PM
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तक जारी रहेगा आंदोलन : विहिप

भोपाल। विश्व हिन्दू परिषद के मध्यभारत क्षेत्र के सचिव राजेश तिवारी ने यहां कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने तक आंदोलन जारी रहेगा। तिवारी ने यहां संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग उस समय से शुरु हुई थी जब बाबर ने वहां मस्जिद का निर्माण कराया था। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि वहां राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता। तिवारी ने कहा कि इस आंदोलन का देश में होने वाले चुनावों से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि यह आंदोलन वर्ष 1980 में भाजपा के गठन से पहले से जारी है। विहिप के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की छह फरवरी को इलाहबाद में हुई बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि के संबंध में पारित प्रस्ताव में प्रत्येक हिन्दू परिवार का आह्वान किया गया है कि देश भर में आगामी 11 अप्रैल से 13 मई तक विजय महामंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप किया जाये। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान श्रीराम मंदिर के अलावा गाय संरक्षण, महिला सुरक्षा तथा तथाकथित भगवा आतंकवाद को लेकर भी प्रस्ताव पारित किये गये।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:50 PM
पाकिस्तानी अदालत 84 साल पुराने मामले को दोबारा खोले जाने की याचिका पर कर रही सुनवाई

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने ईश निंदा को लेकर एक हिंदू लेखक की हत्या के मामले में सुनाई गई ‘मौत की सजा’ के 84 साल पुराने एक मामले को दोबारा खोले जाने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यह पुराना मामला ब्रिटिश शासन के समय का है, जब एक अदालत ने राज पाल नाम के एक हिंदू लेखक की हत्या के आरोप में गाजी इलामुद्दीन को मौत की सजा सुनाई थी। लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदीयाल ने याचिकाकर्ता के वकील की कल दलीलें सुनी और इस मामले की सुनवाई 14 मार्च तक के लिए टाल दी। पैगंबर मुहम्मद की निंदा करने को लेकर इलामुद्दीन ने कथित तौर पर राज पाल की हत्या कर दी थी और इस आरोप में उसे 1929 में लाहौर उच्च न्यायालय के ब्रिटिश न्यायाधीश ने मौत की सजा सुनाई थी। ‘सेव द जुडिशियरी कमिटी’ के इम्तियाज रशीद कुरैशी ने इस मामले को दोबारा खोले जाने की याचिका दायर की थी। कुरैशी के वकील फारूक हसन ने दलील दी कि राज पाल ने अपनी पुस्तक में ईशनिंदा करने वाली बातें लिखी थी। कुरैशी ने इलामुद्दीन को राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के लिए अदालत से अधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:51 PM
बिहार में नेता प्रतिपक्ष ने अपनी सुरक्षा वापस की

पटना। बिहार में कानून और व्यवस्था की बेहतरी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावे की पोल खोलने के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी ने सरकार की ओर से मिली हुई सरकारी सुरक्षा को आज वापस कर दिया ताकि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस बलों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। सिद्दिकी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद को पत्र लिखकर अपने घर पर मिले हाउस गार्ड, अंगरक्षकों और अन्य सुरक्षाकर्मियों को वापस करने की बात कही है ताकि कानून व्यवस्था में सुधार और आम लोगों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की कमी न हो। राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए वरिष्ठ नेता ने वीआईपी लोगों की मिली हुई बडी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की कटौती करने का समर्थन किया था और कहा था कि अपराध नियंत्रण के लिए आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बलों की तैनाती की मांग की थी। राजद नेता ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने राज्य सरकार को आईना दिखाने के लिए यह निर्णय किया है। सरकार कह रही हैं राज्य में अमन चैन है तो इतनी बडी सुरक्षा के ताम झाम की क्या दरकार है। कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस बलों की भारी कमी है और कई विधायकों और मंत्रियों की विशेष सुरक्षा मिली है।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण के संबंध में भ्रामक आंकड़ा प्रस्तुत कर रहे हैं। जब कानून का राज कायम है तो इतनी बडी संख्या में सुरक्षा और कारकेड की क्या दरकार है। यह स्पष्ट करना चाहिए। राजद नेता ने कहा कि पार्टी के अन्य विधायक भी अपने लिए मिली सुरक्षा को वापस कर रहे हैं। यह सरकार के दावे की पोल खोलने के लिए है। राज्य के वरिष्ठ नेता और पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह विपक्ष का ड्रामा है। इस प्रकार के ड्रामा पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। सुरक्षा वापस करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा , ‘विपक्ष जो नाटक कर रहा है उसका हिस्सा बनने की कोई दरकार नहीं है।’ बहरहाल विधानसभा परिसर में शराब की बोतल लाये जाने के बाद वाहनों की कडाई से चेकिंग से परेशान कुछ विधायक अपने चारपहिया वाहनों को प्रवेश द्वार के बाहर छोडकर ही कार्यवाही में भाग लेने पैदल या किसी से लिफ्ट लेकर मोटरसाइकिल पर पहुंचे। जदयू विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा, ‘बिना मतलब चेकिंग से कार्यवाही में भाग लेने के लिए देर होती है इसलिए मोटरसाइकिल पर ही आया हूं।’ भाजपा के वरिष्ठ विधायक जवाहरप्रसाद पैदल ही कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:52 PM
अद्भुत खिलाड़ी हैं वुड्स : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि जब उन्होंने टाइगर वुड्स के साथ गोल्फ खेला तो उन्हें लगा कि वह किसी दूसरे ग्रह के खिलाड़ी के साथ खेल रहे हैं। ओबामा ने स्थानीय मीडिया को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं लगा कि हममें से कोई भी नर्वस था । उसे पता था कि उसकी विश्व रैंकिंग को मुझसे कोई खतरा है और मुझे भी पता था कि मेरा काम सुरक्षित है।’ उन्होंने वुड्स के साथ खेलने के अपने अनुभव के बारे में कहा, ‘वह अलग ही तरह का खेलता है । वह दूसरे ग्रह से आया खिलाड़ी लगता है ।’ ओबामा ने सप्ताह के आखिर में फ्लोरिडा में वुड्स के साथ गोल्फ खेला था।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:54 PM
भारत में 25 प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा फाक्सवैगन ग्रुप

कोलकाता। प्रमुख जर्मन आटोमोबाइल समूह फाक्सवैगन ग्रुप 2015 तक देश में 25 प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा। फाक्सवैगन ग्रुप के निदेशक दिएत्मर हिल्देब्रांद्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, फिलहाल देश भर में हमारे 12 प्रशिक्षण केंद्र हैं। हमारी 2015 तक इस संख्या को 25 करने की योजना है। कंपनी ने पूर्वी भारत में इस तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र दम दम में जेआईएस ग्रुप के साथ खोला। हिल्देब्रांद्त ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का उद्देश्य सेवाओं में सुधार करना है। फाक्सवैगन ग्रुप के ब्रांड में स्कोडा, आडी, फाक्सवैगन, पोर्श आदि शामिल हैं। कंपनी ने 2012 में 1.13 लाख वाहन बेचे। हिल्देब्रांद्त ने कहा कि समूह ने पिछले साल दुनिया भर में 90 लाख वाहन बेचे। कंपनी भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का भी विस्तार करेगी। इसकी संख्या इस समय 230 है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:55 PM
मध्य प्रदेश में जीएसडीपी की 11.81 प्रतिशत वृद्धि : आर्थिक सर्वेक्षण

भोपाल। मध्य प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में नए आधार वर्ष 2004-05 पर वर्ष 2010-11 की तुलना में वर्ष 2011-12 सकल जीडीपी में स्थिर भावों पर 11.81 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित रही, जबकि वर्ष 2010-11 के दौरान यह वृद्धि 7.13 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वर्ष 2013-14 के बजट से एक दिन पहले आज विधानसभा सदस्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए वर्ष 2012-13 के आर्थिक सर्वेक्षण में सकल राज्य घरेलू उत्पाद स्थिर भावों पर नए आधार वर्ष 2004-05 की तुलना में 112927 करोड़ रूपये था, जो वर्ष 2010-11 की तुलना में वर्ष 2011-12 में क्रमश: 59.43 एवं 78.25 प्रतिशत वृद्धि के साथ क्रमश: 180034 करोड़ रूपये एवं 201290 करोड़ रूपये अनुमानित है, जबकि गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2011-12 11.81 प्रतिशत वृद्धि का आकलन किया गया है। स्थिर भावों के आधार पर प्र्रति व्यक्ति शुद्ध आय वर्ष 2010-11 में 22091 रूपये थी, जो बढकर वर्ष 2011-12 (त्वरित) में 24395 रूपये हो गई। यह पिछले वर्ष की तुलना में 10.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। प्रचलित भावों के आधार पर राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय में इस अवधि में 32223 रूपये से बढकर 37994 रूपये हो गई, जो 17.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। सर्वेक्षण में बताया गया है कि प्रदेश में सकल जिला उत्पाद के अनुमान आधार वर्ष पर तैयार किए गए, जिसके अनुसार वर्ष 2011-12 के लिए यह पिछले छह वर्षो में वृद्धि दर भिण्ड, झाबुआ, बड़वानी, भोपाल एवं जबलपुर जिलों में ग्यारह प्रतिशत से अधिक पाई गई, जबकि नरसिंहपुर में यह दर सात प्रतिशत से कम पाई गई। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 2011-12 के प्रचलित भावों पर इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर एवं उज्जैन में सर्वाधिक रही, जबकि टीकमगढ, रीवा, बड़वानी, झाबुआ एवं मण्डला जिले में न्यूनतम स्तर पर रही। सर्वेक्षण में कहा गया है कि प्रदेश में लोक वित्त में लगातार सुधार हो रहा है तथा पिछले आठ वर्षो से मध्य प्रदेश, राजस्व आधिक्य प्रदेश रहा है। वर्ष 2012-13 में राजस्व प्राप्तियां पिछले वर्ष से 11.68 प्रतिशत अधिक हैं तथा इस दौरान राजस्व प्राप्तियों का अनुपात 87.10 और 91.19 के बीच परिवर्तित होता रहा है। वर्ष 2011-12 में राज्य का प्राथमिक घाटा रिणात्मक 561.41 करोड़ रुपए था और वर्ष 2012-13 में यह रिणात्मक 3742.91 करोड़ रुपए अनुमानित है। राज्य के कर राजस्व में वृद्धि दर उल्लेखनीय रही है। इसमें 21.11 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से वृद्धि हुई है। 2011-12 में राज्य का आयोजना पूंजीगत व्यय 2012-13 में 10774.17 करोड़ रुपए अनुमानित है, जो पिछले वर्ष से 19.41 प्रतिशत अधिक है, जबकि आयोजना राजस्व व्यय 18946.40 करोड़ रुपए है, जो पिछले वर्ष से 18.29 प्रतिशत अधिक है। 31 मार्च 2012 के अनुसार राज्य का शुद्ध लोक रिण 49735.40 करोड़ रुपए अनुमानित है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रभावी कार्यान्वयन के साथ ही अप्रैल 2008 से शुरू की गई मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे के हितग्राहियों को 20 किलोग्राम खाद्यान्न मुहैया कराना सुनिश्चित किया गया है। वर्ष 2012-13 में राज्य में 85.06 लाख मीट्रिक टन गेहूं की समर्थन मूल्य 1285 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदी की गई है। जनवरी 2013 तक प्रदेश में 11.95 लाख मीट्रिक टन धान की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी हुई है। सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में अब तक चार मानव विकास प्रतिवेदन प्रकाशित किए जा चुके हैं और इसे प्रकाशित करने में प्रदेश अग्रणी रहा है। इसमें व्यक्ति का जीवन स्तर, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना आदि को शामिल किया गया है। प्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में भी कमी आयी है।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:56 PM
पिस्टोरियस मामले में मुख्य जासूस पर लगा कत्ल का इल्जाम

प्रिटोरिया। आस्कर पिस्टोरियस पर हत्या के मामले में मुख्य जासूस पर खुद खून का इल्जाम लग गया है जिससे अभियोजन पक्ष को आघात लगा है । पुलिस ने आज यह सनसनीखेज खुलासा किया । वेलेनटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई के तीसरे दिन आज पिस्टोरियस अदालत पहुंचे । अभियोजन पक्ष का कहना है कि पिस्टोरियस ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत हत्या की है जबकि बचाव पक्ष का कहना है कि यह एक हादसा है । पुलिस ने बताया कि मुख्य जासूस हिल्टन बोथा पर 2009 में एक मिनीबस में गोलीबारी के दौरान हत्या के प्रयास के सात आरोप हैं । पुलिस के प्रवक्ता नेविले मालिला ने कहा, ‘हमें कल ही बताया गया कि हिल्टन बोथा के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप है ।’ अभियोजन का पक्ष कमजोर होने के बावजूद पिस्टोरियस के वकीलों को उसकी जमानत मंजूर कराने के लिये काफी मशक्कत करनी होगी । दोनों पक्षों के वकील आज दलीलें पूरी कर लेंगे । पिस्टोरियस को यदि जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें कई महीने हिरासत में रहना होगा ।

Dark Saint Alaick
22-02-2013, 11:57 PM
एनआईए ने लश्करे तैयबा के 12 संदिग्धों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किये

बेंगलूर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रमुख नेताओं की हत्या करने के कथित षड्यंत्र के लिए 15 में से 12 लश्करे तैयबा संदिग्धों के खिलाफ यहां की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। पुलिस ने बताया कि तीन अन्य डीआरडीओ में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत एजाज मोहम्मद मिर्जा, सैयद यूसुफ नालाबंद, पत्रकार मतीउर रहमान सिद्दिकी और सैयद तंजीम के नामों को आरोपपत्र में शामिल नहीं किया गया है। जांच एजेंसी ने कहा कि उनके खिलाफ जांच जारी है। अभी तक मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 10 अन्य फरार हैं। गिरफ्तारियां अगस्त और सितम्बर में हुईं। कल दायर आरोपपत्र में एनआईए ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने विदेश आधारित लश्करे तैयबा समर्थित आतंकवादी नेटवर्क और कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में उनके सहयोगियों के माध्यम से आतंकवाद के कृत्य को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि उन्होंने चुनिंदा हस्तियों को अपने निशाने पर लिया था जिसमें बेंगलूर, हुबली, हैदराबाद और नांदेड (महाराष्ट्र) में प्रमुख नेता और पत्रकार शामिल थे। एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने हथियार और गोला बारूद के साथ ही अपराधों को अंजाम देने के लिए चोरी के वाहन भी जुटा लिये थे। सह षड्यंत्रकर्ताओं से अवैध रूप से राशि एकत्रित करने के अलावा उन्होंने और अधिक राशि एकत्रित करने के लिए डकैतियों और लूटपाट की भी तैयारी की थी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:07 AM
अफजल को फांसी पर उमर सरकार दे रही भड़काउ भाषण : भाजपा

जम्मू। भाजपा ने जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार पर संसद हमला मामले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के मुद्दे पर भड़काउ भाषण देने का आरोप लगाया । भाजपा की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जितेन्द्र सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा ‘अफजल गुरू की फांसी को लेकर सत्तारूढ नेशनल कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व लगातार भड़काउ भाषण दे रहा है और सत्ता में साझीदार उसकी सहयोगी कांग्रेस चुप है। इससे साफ है कि उमर सरकार सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है।’ सिंह ने आरोप लगाया कि दोनों गठबंधन सहयोगी खतरनाक विघटनकारी नीति पर चल रहे हैं और उनका एक ही एजेंडा है ... कश्मीर के अलगाववादियों के तुष्टिकरण के जरिये सत्ता पर बने रहना। जम्मू में 17 फरवरी को संपन्न भाजपा के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ के मौके पर उन्होंने दस्तावेज भी जारी किए। सिंह ने कहा कि गठबंधन सरकार जहां सुरक्षा के लिए खतरा है वहीं भाजपा हर स्तर पर कुप्रशासन और अंधाधुंध भ्रष्टाचार को लेकर भी चिंतित है। विस्थापित कश्मीरी पंडित परिवारों के बारे में सिंह ने कहा कि ये हिन्दू परिवार सम्मान सहित वापसी के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी और असामाजिक तत्व 438 मंदिरों में से 208 मंदिरों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। उन्होंने कहा ‘पार्टी चाहती है कि धार्मिक स्थलों के बारे में लंबित विधेयक जल्दी पारित हो।’ सिंह ने आरोप लगाया ‘वीडीसी और एसपीओ ने आतंकवाद से निपटने में अहम भूमिका निभाई लेकिन उनकी उपेक्षा हो रही है जबकि सरकार अलगाववादी नेताओं को हर तरह की सुरक्षा देने के लिए उत्सुक है।’

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:07 AM
मारे गए यूनियन नेता के परिजन को मिलेगी 10 लाख रुपए की सहायता राशि

चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने ऐलान किया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान मारे गए यूनियन नेता नरेंद्र सिंह के परिजन को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी । गौरतलब है कि बंद को सफल बनाने के लिए जब नरेंद्र सिंह एक बस को सड़क पर चलने से रोकने की कोशिश रहे थे उस वक्त बस ने उन्हें अपनी चपेट में लिया जिससे उनकी जान चली गयी । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि सरकारी रोडवेज ड्राइवर रहे 55 साल के नरेंद्र के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा ने मृतक की बहू गुरप्रीत कौर को उनकी योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया । सुरजेवाला ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों के नेताओं की मांग स्वीकार करते हुए घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं । जिला प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस, रोडवेज कर्मचारियों के नेताओं और मृतक ड्राइवर के रिश्तेदारों से अंबाला में मुलाकात के बाद मंत्री ने कहा कि जांच पूरी होने तक कर्मचारियों और उनके नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों की कार्यवाही आगे नहीं बढेगी । उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इस बाबत कोई कार्रवाई की जाएगी । सुरजेवाला ने कहा कि नरेंद्र के परिजन को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की जो घोषणा की गयी है उसकी आधी राशि हरियाणा सरकार देगी जबकि बाकी की रकम मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी ।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:45 AM
महाकुंभ को पांच लाख लोगों ने मोबाइल पर देखा नेक्स्जीटीवी अनुप्रयोग की मदद से

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ की 1,100 घंटे से अधिक समय तक की तस्वीरों और वीडियो को करीब पांच लाख लोगों ने मोबाइल टीवी अनुप्रयोग नेक्स्ट जीटीवी की मदद से देखा। वीडोपिया इंक के उपाध्यक्ष (एशिया प्रशान्त क्षेत्र) प्रीतेश चौहान ने बताया कि माघ मेले के दौरान करीब पांच लाख लोगों ने नेक्स्ट-जीटीवी मोबाइल टीवी एप्लीकेशन के माध्यम से कुंभ की तस्वीरें और वीडियो देखे। नेक्स्ट-जीटीवी ऐसा मोबाइल टीवी अनुप्रयोग है जो मांग के आधार पर सीधे टीवी चैनलों के कार्यक्रम या वीडियो पेश कराता है। यह मूल्य वर्धित सेवा उपलब्ध कराने वाली डिजीवाइव का उत्पाद है। आन-लाइन विज्ञापन नेटवर्क वीडोपिया नेक्स जीटीवी नेक्सजी के मोबाइल सम्बंधी सभी वीडियो का विपणन देखता है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:46 AM
इतालवी मरीनों को वोट डालने के लिए इटली जाने की अनुमति मिली

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केरल तट पर दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी दो इतालवी मरीनों को इटली में आम चुनाव में वोट डालने के लिए आज स्वदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि आरोपी मरीन-मैसिमिलिआनो लातोर और सल्वातोर गिरोन 24 और 25 फरवरी को हो रहे चुनाव में मतदान करने के लिए भारत में इटली के राजदूत के निगरानी और हिरासत के तहत स्वदेश जाएंगे । पीठ में न्यायमूर्ति एआर दवे और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन भी शामिल थे। इसने दोनों मरीनों और इटली सरकार के इस आवेदन के स्वीकार कर लिया कि उन्हें चार हफ्ते के लिए इटली जाने की अनुमति प्रदान की जाए। न्यायालय ने कहा, ‘हम निवेदन स्वीकार करने को तैयार हैं ।’ पीठ ने इतालवी राजदूत से इटली गणराज्य की ओर से एक अतिरिक्त हलफनामा दायर करने को कहा। आवेदन स्वीकार करते हुए पीठ ने उल्लेख किया कि इतालवी कानून के तहत मरीन डाक के जरिए अपना वोट नहीं डाल सकते । पीठ ने कहा कि मरीनों को केवल इटली जाने और केवल वहीं रहने की अनुमति है तथा उन्हें भारत लौटना होगा । सुनवाई के दौरान न्यायालय को बताया गया कि केरल के कोल्लम स्थित निचली अदालत ने शीर्ष न्यायालय के निर्देश के अनुरूप दोनों मरीनों के पासपोर्ट गृह मंत्रालय को नहीं सौंपे हैं । पीठ को बताया गया कि 16 फरवरी को पासपोर्ट मेल किए गए थे और ये अभी गृह मंत्रालय को नहीं मिले हैं । तथ्य पर विचार करते हुए पीठ ने अनुमति दी कि यदि पासपोर्ट नहीं मिलते हैं तो मरीन अस्थाई दस्तावेजों पर यात्रा कर सकते हैं और गृह मंत्रालय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) को इस आदेश के बारे में सूचित करेगा। पिछले साल 15 फरवरी को इन इतालवी मरीनों ने दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी । मरीन इतालवी जहाज ‘एनरिका लेक्सी’ पर सवार थे । शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि 18 जनवरी के इसके आदेश के अनुरूप मरीनों को भारत छोड़ने से पहले तथा वापस भारत पहुंचने के बाद चाणक्यपुरी पुलिस थाने में रिपोर्ट करनी होगी। उच्चतम न्यायालय ने 18 जनवरी को इटली सरकार के इस आग्रह को खारिज कर दिया था कि मामला भारतीय अदालतों के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता । इसने फैसला दिया था कि केंद्र को इन मरीनों पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत का गठन करना चाहिए। इसने निर्देश दिया था कि दोनों मरीनों को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाए और जब तक विशेष अदालत का गठन नहीं होता तब तक वे इसकी हिरासत में रहेंगे। न्यायालय ने कहा था कि दोनों विदेशी मरीनों पर मुकदमा चलाना केरल सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और यह प्रधान न्यायाधीश से सलाह के बाद स्थापित होने वाली विशेष अदालत में केंद्र द्वारा चलाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:47 AM
मेघालय में मतदान आज

शिलांग। मेघालय में साठ सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान होगा। इस बार मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी.डी. लपांग समेत 345 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव से पहले शुक्रवार को प्रतिबंधित खासी संगठन, हिनीयूट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल ने शाम छह बजे से खासी एवं जैनतिया हिल्स क्षेत्र के सात जिलों में 36 घंटे के बंद का आह्वान किया। मुख्यमंत्री संगमा और कांग्रेस अध्यक्ष लपांग के अलावा राज्य के गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह, शिक्षा मंत्री आरसी लालो, यूडीपी के अध्यक्ष डोन कुपर रॉय, विपक्ष के पूर्व नेता एवं पीए संगमा के बेटे कोनराड के संगमा और उनके भाई जेम्स संगमा दूसरे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में शामिल हैं। कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए गए हैं, जबकि सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनावी मैदान में 15 दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पीए संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी 32 सीटों, राकांपा 21 और भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या 25 है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:49 AM
अंसारी ने सीमा के साथ पुलिस बदसलूकी मामले की जांच का निर्देश दिया

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सरकार को माकपा सांसद टी एन सीमा के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित बदसलूकी किए जाने की जांच का निर्देश दिया है। अंसारी ने आज राज्यसभा में इसकी घोषणा की और कहा, ‘मैं सरकार को निर्देश देता हूं कि इस मामले की जांच कर सदन की अगली बैठक के पूर्व रिपोर्ट सौंपी जाए।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ सदस्यों ने आज सुबह मुझसे मुलाकात की और सूचित किया कि दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने कल एक पुलिस वैन में सांसद टी एन सीमा के साथ कथित बदसलूकी की। यह एक गंभीर मामला है जो सदस्य की गरिमा और सदन की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है।’ सदन के कुछ सदस्यों ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास सौंपे जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि सीमा और माकपा के ही लोकसभा सदस्य एम बी राजेश ने कल संसद मार्ग थाने में एक शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सूर्यानेल्ली बलात्कार मामले में कथित भूमिका को लेकर राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन को हटाए जाने की मांग के समर्थन में राजधानी में रेल भवन के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:49 AM
नगालैंड में कांग्रेस उम्मीदवार का निधन

कोहिमा। कांग्रेस प्रत्याशी और त्वेनसांग सदर दो विधानसभा क्षेत्र के विधायक पी चूबा चांग का आज सुबह निधन हो गया। नगालैंड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महासचिव (प्रशासन) मेडोकुल सोफी ने बताया कि संक्षिप्त बीमारी के बाद चांग का आज सुबह कोहिमा के एक अस्पताल में निधन हो गया। नगालैंड में कल चुनाव होना है। नगालैंड के मुख्य चुनाव अधिकारी जे आलम ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार के निधन होने के कारण त्वेनसांग सदर दो सीट का चुनाव अब बाद में होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सात दिन के भीतर अपना उम्मीदवार उतारना होगा और इसके बाद वहां चुनाव होगा।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:50 AM
हैदराबाद बम विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल, इंडियन मुजाहिदीन पर संदेह

हैदराबाद। हैदराबाद में कल हुए दोहरे बम विस्फोटों की शुरूआती जांच से पता चला है कि विस्फोट के लिए आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया और विस्फोट का तरीका प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन द्वारा पूर्व में किए गए विस्फोटों से मिलता है। पुलिस ने बताया, ‘एक दूसरे से 100 मीटर की दूरी पर लगाए गए दो साइकिलों में आईईडी बांधकर विस्फोट किया गया। दोनों जगहों पर अमोनियम नाइट्रेट के अंश भी पाए गए हैं।’ कल शाम हुए बम धमाकों में मरने वाले लोगों की संख्या 16 हो गयी है। 119 घायल लोगों में से पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है। एनएसजी और एनआईए के फोरेंसिक विशेषज्ञ और राज्य पुलिस, घटना स्थल पर से मिले सभी सामग्रियों की जांच कर रहे हैं। इससे जुड़ी अंतिम रिपोर्ट दी जानी बाकी है। दिल्ली पुलिस और हैदराबाद पुलिस, पिछले साल अक्तूबर में दिल्ली पुलिस के विशेष सेल द्वारा हैदराबाद में गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन के एक कथित आतंकवादी से पूछताछ कर सकती है। तिहाड़ जेल में बंद मकबूल ने कहा था कि इंडियन मुजाहिदीन, हैदराबाद में कुछ जगहों पर आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहा है और इसके लिए इलाकों की टोह ले ली गयी है। केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कल रात कहा था कि विस्फोट ‘बहुत शक्तिशाली’ थे जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि बस स्टॉप पर हुए बम विस्फोट का असर इतना ज्यादा था कि इसके ठीक पीछे खड़ी एक तीन मंजिला इमारत में स्थित दो दुकानों के अंदरूनी हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस महानिदेशक दिनेश रेड्डी ने कहा कि हमलों में आईईडी का इस्तेमाल किया गया और इसे ‘निश्चत तौर पर किसी आतंकवादी समूह ने अंजाम दिया’। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज दिलसुखनगर इलाके में घटना स्थल का दौरा किया। शिन्दे आज सुबह एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गयी है और राज्य सरकार ने एक जांच दल नियुक्त कर दिया है। हैदराबाद में विस्फोट होने की संभावना की खुफिया जानकारी मिलने से संबंधित सवाल पूछे जाने पर शिन्दे ने कहा कि ऐसी कोई विशेष चेतावनी नहीं मिली थी और राज्यों को सिर्फ एक सामान्य चेतावनी जारी की गयी थी। हमले में आतंकवादी समूह के शामिल होने से संबंधित सवाल पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा, ‘इस समय हम कुछ नहीं कह सकते।’ हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में कल शाम भीड़ भरे बस स्टैंडों के पास दो शक्तिशाली बम विस्फोट हुए थे। साइबराबाद थाना क्षेत्र के हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग इलाके में स्थित कोणार्क और वेंकटादिरी सिनेमाघरों के नजदीक सड़क किनारे बने खाने-पीने की एक दुकान के बाहर दो साइकिलों में बांधकर रखे गए आईईडी में विस्फोट के द्वारा इस हमले को अंजाम दिया गया। इससे पहले यहां वर्ष 2002 में भी एक बम विस्फोट हुआ था। तब दिलसुखनगर इलाके के साईंबाबा मंदिर के पास एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:51 AM
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के बारे में एक राय बनाने की आवश्यकता

नई दिल्ली। हैदराबाद में कल हुए दो बम विस्फोट की आतंकी घटना की लोकसभा में आज सभी दलों ने एक स्वर में निंदा करते हुए कहा कि यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं है और सबको मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के बारे में एक राय बनाने की आवश्यकता है। सदन में शून्यकाल के दौरान विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी मजहब या किसी रंग की नजर से नहीं देखना चाहिए। इसके खिलाफ लड़ाई के लिए इस सोच को स्वीकार करने के साथ पूरे देश को और सभी दलों को एक होना होगा। ऐसा करके ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफलता पाई जा सकती है। हैदराबाद के बम विस्फोट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक और शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह दोषारोपण करने का अवसर नहीं है और सबको एकजुट होकर आतंवाद के खिलाफ लड़ना होगा। हालांकि यह तभी संभव है जब आतंकवाद से लड़ने को लेकर विचारों में समानता हो। यह दुभाग्यपूर्ण है कि देश में ऐसी सोच नहीं बन रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटना की आशंका के बारे में राज्यों को सूचित भर कर देने से केन्द्र के जिम्मदारी की इतिश्री नहीं हो जाती है। उन्होंने इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि हमले की आशंका की जानकारी दिये जाने के बाद भी आतंकवादी ऐसा करने में सफल हो जाते हैं। माकपा के बासुदेव आचार्य ने कहा कि हैदाराबाद में आतंकी हमलों की तीन घटनायें हो चुकी है और इसके बावजूद वहां खुफियातंत्र बार बार चूक रहा है। उन्होंने कहा कि हैदाराबाद में राष्ट्रीय अपराध निरोधक केन्द्र की मैजूदगी के बावजूद वहां यह घटना कैसे हुई इसका जवाब केन्द्र और राज्य दोनों को देना होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई रंग और धर्म नहीं होता और हमें एक होकर इससे लड़ना है। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि आतंकवादी हमले की आशंका की खुफिया सूचना मिलने के बावजूद आतंकी अपने कारनामों को अंजाम देने में कैसे सफल हो जाते हैं। उन्होेंने कहा कि जब जब आतंकी हमले हुए हैं पूरा देश और सदन सरकार के साथ होता है। सभी दलों का समर्थन मिलने के बावजूद आतंकी हमलों को सरकार क्यों नहीं रोक पा रही है, इसका वह जवाब दे। वह बताये कि उसकी क्या कमजोरी है। सपा नेता ने सरकार से सवाल किया कि आतंकी हमले की आशंका की खबर होने के बाद भी हमला हो जाये तो देश की सुरक्षा कैसे होगी। बसपा के दारा सिंह चौहान ने जानना चाहा कि केन्द्र द्वारा राज्य को आतंकी हमले की आशंका की सूचना दिये जाने के बावजूद चूक कहां हुई इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए लेकिन निर्दोष लोगों को नहीं फंसाना चाहिए। जदयू के शरद यादव ने कहा कि आतंकी हमलों की आशंकाओं की सूचना मिलने के बावजूद ऐसी घटनायें हो जाना इस बात का द्योतक है कि यह सरकार ‘लुंज-पुंज’ है। उन्होंने कहा कि यह इस बात का भी इशारा है कि न न तो सदन के भीतर न ही सदन के बाहर इस सरकार का इकबाल है। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका दल पूरी तरह से सरकार के साथ है और इस बारे में वह जो भी कदम उठायेगी उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी। कांग्रेस के अरूण कुमार वुंडावल्ली ने कहा कि आतंकवाद की घटना में मारे गये लोगों को उसी तरह का सम्मान मिलना चाहिए जो सीमाओं की रक्षा करने वाले शहीदों को मिलता है। द्रमुक के टी आर बालू ने जानना चाहा कि आतंकी हमले की आशंका के बारे में केन्द्र ने आंध्र प्रदेश सरकार को क्या सूचना दी और राज्य सरकार ने क्या कार्रवाई की। बीजू जनता दल के भृतुहरि महताब ने कहा कि जब अमेरिका में एक आतंकी घटना और ब्रिटेन में दो तीन घटना होने के बाद उन देशों में अन्य आतंकी घटना नहीं हुई तो भारत ऐसा करने में क्यों सफल नहीं हो पा रहा है। अन्नाद्रमुक के थंबीदुरै ने कहा कि कई सालों से देश को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है और आतंकी हमले इसी साजिश का हिस्सा हैं। शिवसेना के अनंत गीते ने कहा कि भारत में होने वाले सारे आतंकी हमलों की जड़े सीमापार पाकिस्तान में है। उन्होंने कहा कि अगर आतंकवाद से लड़ना है तो उसे भावनाओं से नहीं जोड़ना होगा। तेदेपा के नमा नागेश्वर राव ने कहा कि 2004 से देश में 30 जगह विस्फोट की घटनायें हुई है जिनमें 952 लोग मारे गये और दो हजार से अधिक लोग धायल हुए है और अकेले आंध्र प्रदेश में ऐसी आठ घटनायें हुई हैं। उन्होंने जानना चाहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोक पाने में सफल क्यों नहीं हो पा रही है। कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदासदास गुप्ता ने कहा कि अफजल गुरू को फांसी दिये जाने के बाद से ही आतंकवादी संगठन इसका बदला लिये जाने की बात कर रहे थे। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि उसने इस धमकी को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। उनका यह भी कहना था कि यह इस बात का भी द्योतक है कि हमारा खुफियातंत्र और कानून व्यवस्था लागू करने वाली ऐजेंसिया ऐसी घटनाओं को रोकने में अक्षम हैं। नेशनल कांफे्रंस के एस शारिक ने हैदाराबाद बम विस्फोट की घटना को शैतानी हरकत बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की केवल निंदा किया जाना ही काफी नहीं है बल्कि ऐसी पुख्ता नीति बनाये जाने की जरूरत है जिससे खुफिया तंत्र की कमियों को दूर किया जा सके और आतंकवाद से सख्ती से निपटा जा सके। उन्होंने सरकार से आतंवाद से निपटने के मुद्दे पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की सलाह दी और कहा कि इस बैठक में खुफिया विशेषज्ञों को बुलाया जाये जिससे यह पता लगाया जा सके कि नीतियों में क्या खामियां हैं। राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह और झारखंड विकास मोर्चा के अजय कुमार ने हैदराबाद बम विस्फोट की घटना को खुफियातंत्र की विफलता बताया।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:51 AM
शिन्दे ने किया विस्फोट स्थल का दौरा

हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज यहां के दिलसुखनगर में दोहरे बम विस्फोट स्थल का दौरा किया । इस बीच, विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है । आज सुबह विशेष उड़ान से हैदराबाद पहुंचे शिन्दे सीधे दिलसुखनगर गए और विस्फोट स्थल का मुआयना किया। शिन्दे ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हुई है और 110 घायल हुए हैं । इनमें से छह की हालत गंभीर है । उन्होंने कहा कि जांच शुरू हो गई है और राज्य सरकार ने एक जांच टीम नियुक्त कर दी है । इस बारे में पूछे जाने पर कि इस तरह की सूचना थी कि हैदराबाद में विस्फोट हो सकता है, शिन्दे ने कहा कि कोई विशेष अलर्ट नहीं था और राज्यों को केवल सामान्य अलर्ट जारी किया गया था । विस्फोट में शामिल समूह से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों के बारे में तुरंत नहीं कहा जा सकता है । केंद्रीय गृहमंत्री के साथ आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह भी थे । उन्होंने फास्ट फूड की उस दुकान का दौरा किया जहां साइकिल पर बम रखा गया था । इस विस्फोट में आठ लोग घटनास्थल पर ही मारे गए थे । इसके बाद वह करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित बस अड्डे गए जहां दूसरा विस्फोट हुआ था । इस धमाके में छह लोग मारे गए और बहुत से घायल हो गए । शिन्दे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: के अधिकारियों से भी बात की और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के बारे में पूछा । गृहमंत्री बाद में कुछ अस्पतालों में गए जहां घायल लोगों का इलाज चल रहा है । पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री को दोनों विस्फोटों के बारे में जानकारी दी । दिलसुखनगर में कल बस अड्डे के नजदीक भीड़भाड़ वाले इलाके में करीब समानांतर रूप से दो शक्तिशाली विस्फोट हुए थे । विस्फोट साइबराबाद पुलिस सीमा के भीतर हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित क्षेत्र में कोणार्क और वेंकटाद्री थिएटरों के पास हुए । धमाकों के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया । बम साइकिलों पर रखे गए थे । पुलिस महानिदेशक रेड्डी के अनुसार यह ‘निश्चित तौर पर आतंकी नेटवर्क का काम है’ और हमले में आईईडी का इस्तेमाल किया गया । केंद्रीय गृह सचिव ने कहा था कि करीब समानांतर ढंग से हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों से संकेत मिलता है कि यह ‘आतंकी हमला’ है । दिलसुखनगर घनी आबादी वाला इलाका है और शाम के समय क्षेत्र में आम तौर पर यातायात जाम रहता है क्योंकि उस समय लोग दफ्तरों तथा छात्र शिक्षण संस्थानों से अपने घर जा रहे होते हैं । विभिन्न बस स्टॉप, जलपान गृहों और दुकानों पर लोगों की जबर्दस्त भीड़ होती है । इस बीच पुलिस ने विस्फोटों में मारे गए 14 लोगों में से 12 की पहचान कर ली है । साइबराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मृतकों में एमबीए के दो छात्र भी शामिल हैं । उस्मानिया अस्पताल में शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया ।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:52 AM
हैदराबाद बम विस्फोट : मृतकों की संख्या 16 हुई

हैदराबाद। हैदराबाद में कल शाम हुए दोहरे बम धमाकों में मरने वाले लोगों की संख्या आज बढकर 16 हो गयी। शहर के एक अस्पताल में दो घायलों ने आज दम तोड़ दिया। सरकारी उस्मानिया अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘अब तक 14 में से से 12 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। दो और शरीर मुर्दाघर में रखे हुए हैं। एक की पहचान की जानी बाकी है। उस्मानिया अस्पताल में 14 शव सीधे भेज दिए गए हैं। दो और शव निजी अस्पतालों से यहां लाए जाने बाकी हैं।’ उन्होंने बताया कि अस्पताल में 37 घायल लोग भर्ती कराए गए थे जबकि कुछ घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कम से कम 119 लोग बम विस्फोट में घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने विस्फोट स्थल का दौरा करने और घायलों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि छह घायलों की हालत गंभीर है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:52 AM
हैदराबाद बम विस्फोट : मरने वाले लोगों में पांच युवा छात्र शामिल

हैदराबाद। कल हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में हुए दोहरे बम धमाकों में मारे गए लोगों में पांच युवा छात्र शामिल हैं। इनमें एमबीए छात्र राजशेखर और स्वप्न, इंजीनियरिंग छात्र हरीश, सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा विजय कुमार और एक अन्य छात्र अजाज अहमद शामिल हैं। विजय कुमार आबकरी विभाग के सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी के लिए किताब खरीदने आया था जब यह बम धमाका हुआ। एक दूसरा मृतक अजाज अहमद भी किताब खरीदने आया था। वह खम्माम के कोट्टगुदेम इलाके का रहने वाला था। विस्फोट में मारे गए 16 में से 13 लोगों के शवों की पहचान कर ली गयी है। पुलिस ने बताया कि घायल हुए 119 लोगों में से अधिकतर की उम्र 19 से 22 साल के बीच है। हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में कल शाम भीड़ भरे बस स्टैंडों के पास दो शक्तिशाली बम विस्फोट हुए थे। साइबराबाद थाना क्षेत्र के हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग इलाके में स्थित कोणार्क और वेंकटादिरी सिनेमाघरों के नजदीक सड़क किनारे बने खाने-पीने की एक दुकान के बाहर दो साइकिलों में बांधकर रखे गए आईईडी में विस्फोट के द्वारा इस हमले को अंजाम दिया गया। दिलसुखनगर शहर के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। यहां के बस स्टॉप से शहर के लगभग सभी इलाकों के लिए बस जाती है। बड़ी संख्या में बसें यहां रूकती हैं और सवारी उतरती और चढती हैं। इलाके में बहुत सारे शैक्षणिक संस्थान हैं और यहां एक बड़ा बाजार है। संदिग्ध आतंकवादियों ने पिछले दस साल में दूसरी बार इस इलाके को अपना निशाना बनाया है। इससे पहले यहां वर्ष 2002 में साईंबाबा मंदिर के पास एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:54 AM
लोकसभा अध्यक्ष ने दिलसुखनगर दोहरे बम विस्फोट की निंदा की

नई दिल्ली। हैदराबाद के दिलसुखनगर दोहरे बम विस्फोट कांड को कायराना आतंकी घटना बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है और वह इसकी कडी निंदा करती हैं। मीरा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह भीषण आतंकवादी कृत्य है जिससे पूरा देश स्तब्ध है और वह इसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन लोगों ने जान गंवायी, उनके परिजनों के प्रति वह संवेदना व्यक्त करती हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘इस घटना से हम सब दुखी हैं और इस कायराना आतंकी घटना में जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट करते हैं।’ मीरा ने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हैं और कडे शब्दों में इस आतंकी घटना की निंदा करती हैं। गौरतलब है कि हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोट में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। विस्फोट में 110 लोग घायल हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 12:57 AM
आतंकवाद को लेकर सरकार पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया भाजपा ने

नई दिल्ली। आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार पर लचर रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि केंद्र सरकार हैदराबाद में विस्फोट रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा सकी। भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘आतंकवाद के ज्वलंत मुद्दे पर सरकार की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। सरकार इसे लचर और सामान्य तरीके से ले रही है।’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत गंभीर मुद्दा है। श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हो रहे हैं और हैदराबाद में ऐसा ही हुआ। सरकार कोई प्रभावशाली कदम नहीं उठा सकी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपनी खुफिया जानकारी में इस बात का जिक्र किया था कि हैदराबाद, बेंगलूर, महाराष्ट्र और अन्य इलाकों में इस तरह के विस्फोटों की आशंका है।’ भाजपा नेता ने कहा कि एनआईए ने दो दिन पहले इस तरह की जानकारी दी थी जिसकी पुष्टि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी की। उन्होंने कहा, ‘यह गंभीर मामला है और सरकार इस विषय पर बातचीत के लिए तैयार नहीं है। हम चाहते हैं कि सांसद अपने विचार रखें और गृहमंत्री को अपना बयान देना चाहिए।’ शिंदे के आज हैदराबाद जाने के संबंध में नायडू ने कहा, ‘गृहमंत्री को कल ही घटना के बाद हैदराबाद जाना चाहिए था और आज सुबह वापस आना चाहिए था। सरकार संसद की अनदेखी कर रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘गृृहमंत्री अकसर अपना रुख बदलते हैं। पहले उन्होंने कहा कि संभावित आतंकवादी हमलों पर खुफिया जानकारी थीं और बाद में उन्होंने कहा कि कोई विशेष जानकारी नहीं थी।’

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:11 AM
भाजपा नेता नकवी को धमकी
हाफिज सईद के खिलाफ बोलने पर विदेश से आए धमकी भरे फोन

नई दिल्ली। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को धमकी मिली है। उनका दावा है कि जमात-उद-दावा प्रमुख खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें पिछले हफ्ते विदेश से धमकी भरे फोन आए। नकवी ने कहा कि उन्होंने धमकी मिलने के अगले ही दिन गृह मंत्री को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। साथ ही मांग की कि सरकार आतंकवाद के मुददे से प्रभावशाली ढंग से निपटे। उन्होंने यहां संसद परिसर में बताया कि मुझे 16 फरवरी को फोन आया और मैंने गृह मंत्री एवं गृह सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। फोन करने वाले ने धमकाया था कि मैं हाफिज सईद के खिलाफ न बोलूं। नकवी ने कहा कि हैदराबाद के बम विस्फोट और धमकी वाले फोन दर्शाते हैं कि आतंकी तत्व देश में शांति को अस्थिर करने के इरादे से साजिश रच रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह ऐसे मसलों को हलके में न ले, बल्कि प्रभावशाली ढंग से मजबूत मन:स्थिति के साथ इसका मुकाबला करे। संदेश जाना चाहिए कि देश की एकता को कोई भी तत्व अस्थिर नहीं कर सकता।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:12 AM
अमेरिका ने की जांच में सहयोग की पेशकश
हैदराबाद विस्फोटों की निंदा

वाशिंगटन। अमेरिका ने हैदराबाद में ‘कायरतापूर्ण हमले’ की कड़ी निंदा की है जिसमें कई लोगों की जान चली गई। अमेरिका ने कहा है कि ‘आतंकवाद के खतरे’ से लड़ने में वह हमेशा भारत के साथ है और घटना की जांच में उसने सहयोग की पेशकश की है। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने हैदराबाद विस्फोट में मरने वालों के प्रति व्यक्तिगत तौर से संवेदना जताई है और अपने देश की तरफ से हमले की निंदा की है। हैदराबाद में कल एक साथ हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों में कम से कम 16 लोग मारे गए और 119 अन्य लोग जख्मी हो गए। कैरी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘देखो दोस्तो विदेश सचिव मथाई से भारत के साथ सम्बंधों की महत्ता पर चर्चा की और हैदराबाद के बहादुर लोगों के साहस की दाद दी।’ इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी आतंकवादी बम हमले की निंदा की और भारत सरकार के आग्रह करने पर जांच में सहयोग की पेशकश भी की। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि हम भारत के हैदराबाद में कायराना हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और हम इससे प्रभावित लोगों एवं भारत के लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं। कैरी ने आज भारत के विदेश सचिव रंजन मथाई से मुलाकात की और कहा कि भारत-अमेरिका सम्बंधों में कोई बदलाव नहीं होगा। कैरी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान इन सम्बंधों को वह एक कदम और आगे ले जाना चाहेंगे। मथाई के साथ संक्षिप्त मुलाकात के दौरान कैरी ने कहा कि इस वर्ष गर्मियों में रणनीतिक वार्ता के लिए वह न केवल भारत यात्रा की योजना के बारे में सोच रहे हैं, बल्कि अपने भारतीय समकक्ष के साथ मुलाकात की भी योजना बना रहे हैं। दोनों देशों के अधिकारी खुर्शीद के संभावित जल्द वाशिंगटन दौरे की तारीख तय करने पर काम करेंगे। समझा जाता है कि भारत ने कूटनीतिक वार्ता की तारीख 17 जून तय की है, जिसके लिए कैरी नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। किसी भी तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मथाई के साथ बैठक के तुरंत बाद कैरी ने विदेश मंत्री के तौर पर पहली बार ट्विटर पर लिखा। वह विदेश सचिव से जानना चाहते थे कि क्या आतंकवादी हमले के बारे में उनके पास कोई और अतिरिक्त सूचना है और जरूरत पड़ने पर अमेरिका की सहायता की पेशकश की। बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक कैरी ने ‘भारत के साथ सम्बंधों की महत्ता दोहराई’ और कहा कि वह सम्बंधों को और मजबूत करने के बारे में सोच रहे हैं। पूरे दिन भर मथाई ने कई दौर की बैठकें कीं, जिसमें उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स के साथ की गई बैठक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने ऊर्जा, आर्थिक विकास एवं पर्यावरण विभाग के सहायक मंत्री के साथ भी बैठक की। बैठक की प्रगति पर संतोष जताते हुए सूत्रों ने कहा कि ‘सार्थक विचारों का आदान-प्रदान हुआ।’

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:12 AM
मून ने की विस्फोटों की निंदा

वाशिंगटन। हैदराबाद में हुए आतंकी हमले की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा निंदा किए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भी इन हमलों की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि भारत के हैदराबाद शहर में नागरिकों पर हुए हमलों की महासचिव कड़ी भर्त्सना करते हैं। वह (महासचिव) पीड़ितों के परिवारों, भारत सरकार और भारतीय नागरिकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:13 AM
पाकिस्तान ने की निंदा

इस्लामाबाद। भारत के हैदराबाद शहर में हुए बम विस्फोटों की पाकिस्तान ने आज कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद से अंतर्राष्ट्रीय शांति को सर्वाधिक खतरा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान पिछली रात भारत के हैदराबाद में बम विस्फोटों की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कई लोग मारे गए और कई अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी सभी रूपों में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सर्वाधिक खतरनाक हैं। आतंकी कृत्य गैर न्यायोचित हैं, चाहे उनका जो भी उद्देश्य हो। आतंकवाद से पीड़ित होने के कारण पाकिस्तान ‘भारत के लोगों के दुख और दर्द को पूरी तरह समझता और उनको साझा करता है।’ खान ने कहा कि हम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:14 AM
एमपीए हमला : जंदल के खिलाफ सुनवाई की अनुमति दी

नासिक। एक स्थानीय अदालत ने मुम्बई आतंकवादी हमले के आरोपी लश्कर आतंकवादी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदल पर महाराष्ट्र पुलिस अकादमी (एमपीए) पर हमले की साजिश के मामले में विशेष जिला एवं सत्र अदालत में सुनवाई शुरू करने की इजाजत दे दी है। विशेष लोक अभियोजक अजय मिसर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के के तंत्रपाले ने गुरुवार को दलीलें सुनने के बाद यह आदेश जारी किया। जंदल फिलहाल एक अन्य मामले में मुम्बई की जेल में है। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने इसी माह के प्रारंभ में उसके खिलाफ एमपीए मामले में आरोपपत्र दायर किया था। वर्ष 2010 के एमपीए हमला मामले में कुल नौ आरोपी हैं, जिनमें बिलाल शेख लालबाबा और हिमायत बेग भी शामिल हैं। इन नौ आरोपियों में से छह अब भी फरार चल रहे हैं। शेख और पुणे विस्फोट के आरोपी हिमायत बेग को 2010 में एटीएसए ने एमपीए समेत नासिक के महत्वपूर्ण स्थलों का मुआयना करने और हमले की साजिश रचने को लेकर गिरफ्तार किया था।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:15 AM
देश के कुछ राज्यों की राजधानियां आज भी रेल संपर्क से वंचित

नई दिल्ली। आजादी के करीब 65 साल बाद भी देश के कुछ राज्यों की राजधानियां रेल मागो’ से नहीं जुड़ पाई हैं। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज राज्यसभा को बताया कि अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम राज्यों की राजधानियां आज भी रेल संपर्क से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम को छोड़ कर अन्य सभी राज्यों की राजधानियां रेल संपर्क से जुड़ चुकी हैं। बंसल ने बताया कि सिक्किम को छोड़ कर शेष राज्यों की राजधानियों के लिए रेल संपर्क मुहैया कराने की परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं जिन्हें मार्च 2017 तक पूरा करने की योजना है। रेल मंत्री ने रामविलास पासवान के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नगालैंड और मेघालय में भूमि अधिग्रहण के लिए कुछ समस्याएं आ रही हैं। टी एम सेल्वागणपति के प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि गाड़ियों में बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री के मूल्य वर्ष 2003 में तय किए गए थे जिनमें दिसंबर 2012 में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ियों में बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री के मूल्य को कच्ची सामग्री और इ’धन की लागत से सीधे जोड़ा गया है। बंसल ने बताया कि रेलवे की खानपान की सभी इकाइयों में साफसफाई बनाए रखने और स्वास्थ्य के मद्देनजर कचरे के निपटान के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए हैं। रेल राज्य मंत्री कोटला जयसूर्यप्रकाश रेड्डी ने ओम प्रकाश माथुर के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि रेलवे के फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफामो’ को जोड़ने के लिए वर्तमान में 44 रेलवे स्टेशनों पर एक एक एस्केलेटर्स और लिफ्ट की व्यवस्था की गई है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:15 AM
आईआईएम-आई के प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप, जांच शुरू

इंदौर। इंदौर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-आई) की एक महिला प्रोफेसर ने अपने सहकर्मी पर यौन शोषण का संगीन आरोप लगाया है। देश के प्रतिष्ठित बी स्कूल की लिंग संवेदनशीलता समिति ने मामले में पीड़ित और आरोपी पक्ष के बयान दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है। आईआईएम-आई के प्रवक्ता डॉ. अख्तर परवेज ने बताया, ‘हमें संस्थान की एक महिला प्रोफेसर से शिकायत मिली है कि उसके सहकर्मी ने उसका यौन शोषण किया। यह स्वाभाविक रूप से गंभीर शिकायत है और इस पर फौरन कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।’ परवेज ने विशिष्ट और विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि महिला प्रोफेसर के कथित यौन शोषण के मामले की जांच का जिम्मा आईआईएम-आई की नौ सदस्यीय लिंग संवेदनशीलता समिति को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि यह समिति आईआईएम-आई की महिला प्रोफेसर के आरोप की जांच कर रही है। इस समिति ने पीड़ित और आरोपी पक्ष के बयान दर्ज किए हैं। बयान दर्ज करने की प्रक्रिया कल 21 फरवरी को शुरू हुई और आज भी जारी रही। परवेज ने उम्मीद जताई कि महिला प्रोफेसर के कथित यौन शोषण की शिकायत पर जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी। इस बीच, आईआईएम-आई के निदेशक डॉ. एन. रविचंद्रन से जब मामले की जानकारी लेने के लिये संपर्क किया गया, तो उन्होंने फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन भरोसा दिलाया कि ‘प्रकरण में तय प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।’

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:17 AM
अवध-असम एक्सप्रेस के अंदर लड़की का शव मिला

गुवाहाटी। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर अवध-असम एक्सप्रेस की एक बोगी से आज एक अज्ञात लड़की का शव पाया गया । आरपीएफ के सूत्रों ने आज यहां कहा कि राजस्थान के लालगढ से रेलगाड़ी के यहां पहुंचने के बाद साफ-सफाई करने वाले ने एस-सात कोच के बाथरूम के नजदीक एक बैग में प्लास्टिक का ड्रम देखा । ड्रम को खोलने के बाद एक युवा लड़की का सड़ा-गला शव मिला । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । सूत्रों ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं और उन यात्रियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जो कोच में सवार हुए और बैग छोड़कर चले गए ।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:17 AM
शीलू पर मुकदमे के आदेश

बांदा। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के बलात्कार मामले की पीड़िता शीलू निषाद के विरुद्ध बांदा जिले के कालींजर थाना मे मुकदमा पंजीकृत करने के आज आदेश दिए गए। न्यायालय में दायर एक मामले में आरोप लगाया गया है कि शीलू निषाद ने सुरक्षाकर्मियों के साथ राजा का पुरवा गांव में फूलचन्द्र अहिरवार के घर घुसकर मारपीट की। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और एक पानी की टंकी तोड़ डाली। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश संजय मिश्र की अदालत ने कालींजर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:22 AM
नरेद्र कोहली के उपन्यास को व्यास सम्मान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25110&stc=1&d=1361568132

नई दिल्ली। प्रसिद्ध लेखक नरेद्र कोहली के उपन्यास न भूतो न भविष्यति को वर्ष 2012 के व्यास सम्मान के लिए चुना गया है। यह सम्मान के के बिरला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। इसकी सम्मान राशि ढाई लाख रुपए है। सरस्वती सम्मान के बाद सबसे अधिक प्रतिष्ठित इस सम्मान के लिए डा. कोहली के उपन्यास का चयन लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष सूर्यप्रसाद दीक्षित की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है। व्यास सम्मान की शुरुआत 1991 में हुई थी। यह सम्मान 10 वर्ष की अवधि में प्रकाशित किसी भी भारतीय नागरिक की हिंदी की एक उत्कृष्ट साहित्य कृ ति को भेट किया जाता है। न भूतो न भविष्यति देश के इतिहास और संस्कृति पर अमिट छाप छोड़ने वाले स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और उस युग पर लिखा हुआ ऐतिहासिक उपन्यास है। इस उपन्यास में समकालीन जीवन के मूल्यगत विभ्रम को डा. नरेन्द्र कोहली ने ऐतिहासिक कथ्य के माध्यम से पौराणिक शाश्वत मूल्यों पर चिंतन करते हुए अंकित किया है। अपनी रचना में उन्होंने आस्था, सत्य, मर्यादा, नैतिकता, संस्कृति तथा धर्म के सात्विक स्वरूप से सम्बद्ध अनेक बुनियादी प्रश्नों को भी उठाया है। पुरस्कृत उपन्यास में धर्म और जीवन की जटिल गुत्थियों तथा ईश्वर संबंधी जिज्ञासाओं को लेखक ने सहजता और सरलता से समझाया है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:23 AM
तीस लाख निर्धन ग्रामीण युवाओं को देंगे कौशल प्रशिक्षण

नई दिल्ली। बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए यूपीए सरकार ने नई योजनाएं बनाई हैं। इसके तहत लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। गरीब ग्रामीण युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 12वीं योजना में इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी की है। इसके तहत तीस लाख निर्धन ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर सरकारी या गैर सरकारी कंपनियों के लिए दक्ष किया जाएगा। यूपीए सरकार ने गरीब लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। इस लक्ष्य को एनआरएलएम के तहत पूरा किया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक इस योजना के तहत 7 लाख 80 हजार युवाओं को प्रशिक्षण के बाद नौकरी दिलाई जा चुकी है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के अनुसार एनआरएलएम के तहत कुल प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में 14 फीसदी अनुसूचित जाति के, 30 फीसदी जनजाति के, 29 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के और 6 फीसदी अभ्यर्थी अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। रमेश ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल निर्धारित 3915 करोड़ रुपए की निधि में आजीविका कायर््क्रम के लिए 600 करोड़ रुपए की निधि आवंटित की चालू की जा चुकी है। दूसरी ओर, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि सरकार ने एनआरएलएम के तहत बुदेलखंड व नक्सल प्रभावित जिलों के युवाओं के कौशल विकास के बाद स्वरोजगार को मुख्य लक्ष्य बनाया है। चालू वित्तीय वर्ष में बुंदेलखंड के 50 हजार ग्रामीण युवकों को कौशल प्रषिक्षण के बाद नौकरी दिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं कोे प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:24 AM
स्पीकर ने पुलिस से जानकारी मांगी
कुरियन के खिलाफ प्रदर्शन में हुई कार्रवाई का विरोध

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने वाम दलों के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति पी. जे. कुरियन के खिलाफ गुरुवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे सांसदों पर कथित लाठीचार्ज पर दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी है। माकपा के सदस्य एम. बी. राजेश ने शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाया और आरोप लगाया कि पुलिस ने सूर्यानेल्ली दुष्कर्म कांड में आरोपों का सामना कर रहे कुरियन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वाम दलों के सांसदों और कार्यकर्ताओं की पिटाई की। कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने राजेश के इस बयान पर आपत्ति जताई कि ‘कुरियन यौन उत्पीड़न के गंभीर मामले में शामिल हैं।’ कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि कुरियन को मामले में शामिल बताना गलत है। उन पर केवल आरोप हैं और उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय उन्हें पहले ही आरोपमुक्त कर चुके हैं। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने राजेश को अपनी बात समाप्त कर बैठने को कहा, लेकिन राजेश ने इतना कम समय दिये जाने पर आपत्ति जताई और अन्य माकपा सदस्यों के साथ आसन के समीप आ गए। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा वाम सदस्यों के साथ कथित दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है। मैं इस मामले में दिल्ली पुलिस से तथ्यात्मक जानकारी मांग रही हूं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:24 AM
बारुदी सुरंग विस्फोट में तीन जवानों की मौत

गया। बिहार के गया जिले में रौशनगंज थाना क्षेत्र में उछिला गांव में एक पुलिया के नीचे नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारुदी सुरंग की चपेट में आने से सुरक्षाबलों के तीन जवानों की मौत हो गई। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा कोयली पुलिया के नीचे रखी गई बारुदी सुरंग की चपेट में आए वाहन में दोपहर करीब 12.40 बजे धमाका हुआ। सुरक्षाबलों का यह वाहन नक्सलियों के खिलाफ जागरुकता अभियान के तहत रौशनगंज जा रहा था। कुमार ने बताया कि विस्तृत ब्यौरे की अभी प्रतीक्षा है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:25 AM
थॉमस की याचिका पर मांगा जवाब
पामोलिन तेल आयात मामला

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी पी. जे. थॉमस की याचिका पर केन्द्र सरकार और केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जवाब-तलब किया है। थॉमस चाहते हैं कि केरल के दो दशक पुराने पामोलिन तेल आयात कांड में उनके खिलाफ दर्ज मामला निरस्त किया जाए। प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर, न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने थॉमस की याचिका पर केरल सरकार को भी नोटिस जारी किया है। शीर्ष अदालत ने मार्च, 2011 में मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर पी. जे. थॉमस की नियुक्ति रद्द कर दी थी, क्योंकि उनके खिलाफ केरल में सीबीआई की अदालत में भ्रष्टाचार का मामला लंबित था। सिंगापुर से 1991 में पामोलिन तेल आयात कांड में थॉमस आठवें आरोपी हैं। इस सिलसिले में 1992 में मामला दाखिल किया गया था और 1998 में दायर आरोप पत्र में थॉमस भी एक आरोपी थे। इस प्रकरण में आरोप है कि केरल सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय कीमत से कहीं अधिक मूल्य पर पामोलिन तेल का आयात किया था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण भी एक आरोपी थे, लेकिन उनका दिसंबर, 2010 में निधन हो गया। थामस को सितंबर, 2010 में 14वां मुख्य सतर्कत आयुक्त नियुक्त किया गया था। उस समय वह दूरसंचार सचिव थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:26 AM
कुंभ में भगदड़ की जांच के लिए रेलवे ने बनाई समिति

नई दिल्ली। कुंभ मेले के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर 10 फरवरी को हुई भगदड़ की घटना के कारणों की जांच करने के लिए रेलवे ने तीन सदस्यीय एक समिति गठित की है। रेल राज्य मंत्री कोटला जयसूर्यप्रकाश रेड्डी ने बताया कि रेल मंत्रालय ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय एक समिति गठित की है। भगदड़ में 37 लोगों की मृत्यु और 42 अन्य घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:26 AM
खुर्शीद ने एनसीटीसी के लिए मांगा सहयोग

नई दिल्ली। प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) के लिए समर्थन मांगते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों को एकजुट होकर आतंकवाद की चुनौती का सामना करना चाहिए। खुर्शीद ने कहा कि यह थोपने वाली बात नहीं है, बल्कि सभी राजनीतिक दलों, राज्य सरकारों और केन्द्र सरकार के स्तर पर शासन में शामिल लोगों सहित हम सबके लिए चिन्ता की बात है। हमें एकजुट होकर आतंकवाद की चुनौती का जवाब देना चाहिए। मंत्री से सवाल किया गया था कि क्या सरकार हैदराबाद विस्फोट के परिप्रेक्ष्य में एनसीटीसी बनाने की बात को आगे बढ़ाएगी? विपक्ष शासित राज्य एनसीटीसी का विरोध कर रहे हैं। उनकी दलील है कि इस तरह की कोई इकाई उनके अधिकारों में दखलअंदाजी होगी। खुर्शीद ने कहा कि हमें नंबर बनाना बंद करना चाहिए। हम संकुचित राजनीतिक फायदों को देखना बंद करना चाहिए। हमें देशहित में बड़ी तस्वीर की ओर देखना चाहिए। यह पूछने पर कि क्या हैदराबाद विस्फोटों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, उन्होंने कहा कि जांच से सच्चाई सामने आएगी। ऐसी वारदात पहले भी हुई हैं और हमने न सिर्फ पड़ोसी मुल्कों, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे मामलों को उठाया है। खुर्शीद ने कहा कि जांच में जो भी सामने आता है, सरकार देशहित में कदम उठाएगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:27 AM
राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए किए जाएंगे प्रयास : चंद्रेश कुमारी

केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को वाजिब बताया
जयपुर। केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी ‘कटोच’ ने राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को वाजिब बताते हुए कहा है कि देश-विदेश में करीब दस करोड़ लोगों द्वारा बोली जानी वाली यह भाषा बहुत ही मधुर एवं समृद्ध है तथा राजभाषा के रूप में इसे मान्यता दिलवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के गठन के साथ ही राजस्थानी भाषा को ‘राजभाषा’ के रूप में मान्यता मिल जानी चाहिए थी। चंद्रेश कुमारी ‘विश्व मातृभाषा दिवस’ पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता समिति द्वारा नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं।
बहुरंगी संस्कृति का प्रतीक :
चंद्रेश कुमारी ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से राष्टñीय राजभाषा हिन्दी और अधिक समृद्ध एवं मजबूत होगी। राजस्थानी भाषा का अपना समृद्ध इतिहास रहा है और इसके अन्तर्गत आने वाली कई बोलियां प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति का प्रतीक एवं दिग्दर्शन करवाने वाली हैं। समारोह में सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर, इज्यराज सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, देवजी पटेल, राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष रामनिवास लखोटिया, राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष तेजकरण जैन, राजस्थानी भाषा मान्यता समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. देवीसिंह शेखावत, उपाध्यक्ष विजय कुमार जैन और राजस्थान प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेंद्र बारहठ आदि ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने की मांग का समर्थन किया।
मिल चुके हैं आश्वासन :
समारोह में वक्ताओं ने बताया कि राजस्थान विधान सभा में वर्ष 2003 में ही राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के सम्बंध में सर्वसम्मति से संकल्प पारित कर भारत सरकार को प्रेषित किया जा चुका है और वर्ष 2006 में संसद में तत्कालीन गृह राज्यमंत्री ने राजस्थानी और भोजपुरी भाषा को शीघ्र मान्यता दिए जाने सम्बंधी आश्वासन भी दिया था। इसी प्रकार केंद्रीय गृह मंत्री भी इस सम्बंध में कई बार आश्वासन दे चुके हैं और भारत के राष्टñपति सचिवालय द्वारा भी इसकी अनुशंषा की गई है। केंद्रीय साहित्य अकादमी ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता प्रदान कर दी है। अमेरिका एवं यूरोप सहित कई देशों के विश्वविद्यालयों में राजस्थानी भाषा के पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी प्रकार राजस्थान के जोधपुर एवं उदयपुर विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी राजस्थानी भाषा को अपने पाठ्यक्रमों में शामिल किया हुआ है। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के विभिन्न चैनल्स पर भी राजस्थानी भाषा के समाचार और कार्यक्रम प्रसारित होते हैं। साथ ही कई राजस्थानी फिल्मों ने अपार लोकप्रियता हासिल की है।
विश्व में बोल रहे हैं प्रवासी राजस्थानी :
वक्ताओं ने कहा कि राजस्थानी भाषा न केवल राजस्थान के करीब सात करोड़ लोगों द्वारा बोली जाती है वरन् यह उत्तर-पूर्व, पश्चिम, दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बोली जाती है। यह गुजरात की भी प्राचीन भाषा रही है और एशिया के पाकिस्तान सहित यूरोप, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, कनाड़ा, अमेरिका आदि कई देशों में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों द्वारा भी बोली जाती है। समारोह में सभी वक्ताओं ने राजस्थानियों से अपील की कि वे राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलवाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें और वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को भी राजस्थानी भाषा के संस्कारों से ओतप्रोत रखें, ताकि राजस्थानी भाषा की समृद्ध परम्परा विस्मृत होकर नहीं रह जाए। समारोह के अंत में राजस्थान संस्था संघ के महामंत्री के.के. नरेडा और मान्यता समिति के एस. व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:28 AM
जलियांवाला पीड़ित ने की कैमरन की सराहना

मेलबर्न। जलियांवाला बाग नरसंहार में जीवित बचे 98 वर्षीय भरपूर सिंह ने इस घटना को ‘काफी शर्मनाक’ करार देने को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की आज सराहना की। मेलबर्न निवासी सिंह ने कहा कि मैंने जब कैमरन का बयान सुना, मुझे अच्छा लगा और मुझे यह सद्भावना वाला बर्ताव लगा। कैमरन ने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार को इस हफ्ते ‘काफी शर्मनाक’ करार दिया था। ब्रिटिश शासन के दौरान यह नरसंहार हुआ था। कैमरन ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा था, ‘ब्रिटिश शासन के इतिहास में यह काफी शर्मनाक कृत्य है। विंस्टन चर्चिल ने उस वक्त इसे ठीक ही वीभत्स बताया था...। सिंह ने बताया कि कैमरन की यात्रा और उनके लिखे संदेश ने इस नरसंहार की याद दिला दी, जब वह अपने दादा और चाचा के साथ इस विशाल जनसभा में शामिल हुए थे। सिंह ने बताया कि मैं उस वक्त चार साल का था। उन्होंने बताया कि जब हमने गोलियां चलने की आवाज सुनी, तब हम अपनी जान बचाने के लिए दौड़े और इस बाग के दक्षिण हिस्से की ओर भागे। इस क्रम में मेरे चाचा की टांग टूट गई और हम उन्हें अस्पताल नहीं ले जा सके थे, क्योंकि गिरफ्तारी का अंदेशा था। यह नरसंहार 13 अप्रैल 1919 को हुआ था। करीब 20,000 लोग इस जनसभा में मौजूद थे। ब्रिगेडियर जनरल आरईएच डायर ने 50 बंदूकधारियों को भीड़ पर गोली चलाने का हुक्म दिया था। करीब 10 मिनट तक गोलीबारी की गई थी और लगभग 1,650 गोलियां चली थीं। इस घटना में 1000 से अधिक बेकसूर लोग मारे गए थे, जबकि 1100 से अधिक घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:29 AM
सरबजीत ने फिर तैयार की दया याचिका
अपील पर हस्ताक्षर किए

लाहौर। मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने एक नई दया याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जो पाकिस्तान के लोगों और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को संबोधित है। यह जानकारी आज उनके वकील ने दी। सरबजीत के वकील अवैस शेख ने कहा कि सरबजीत ने एक अपील पर दस्तखत किए हैं, जो पाकिस्तान के लोगों और राष्ट्रपति जरदारी को संबोधित है और विचार के लिए इसे उनके (जरदारी के) पास भेजा जाएगा। शेख ने कहा कि कल उन्होंने कोट लखपत जेल में सरबजीत से मुलाकात की और उन्हें अपनी किताब ‘सरबजीत सिंह - ए केस आफ मिस्टेकन आईडेंटिटी’ दी। सरबजीत को पंजाब प्रांत में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में कथित रूप से शामिल होने के लिए दोषी ठहराया गया था। 1990 में हुए विस्फोट में 14 लोग मारे गए थे। उनकी दया याचिका को अदालत एवं पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ खारिज कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:30 AM
हांगकांग में भूकंप

हांगकांग। हांगकांग के दक्षिण चीन की सीमा से लगे क्षेत्र में भूकंप का कंपन महसूस किया गया। 4. 8 की तीव्रता वाला भूकंप दोपहर में शहर से 180 किलोमीटर उत्तर में गुआंगदोंग प्रांत में आया। करीब 5,000 लोगों ने सरकारी एजेंसी से संपर्क कर कंपन के बारे में सूचना दी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:30 AM
अफगानिस्तान ने ठुकराया पाक का अनुरोध
मौलवी फकीर को सौंपने से इन्कार

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान के वरिष्ठ कमांडर मौलवी फकीर मोहम्मद को सौंपे जाने के इस्लामाबाद के अनुरोध को अफगानिस्तान ने ठुकरा दिया है। मोहम्मद को अफगान बलों द्वारा पकड़े जाने के बाद उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किए जाने के कुछ ही घंटे में यह फैसला किया गया। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अपने अफगान समकक्ष जलमई रसूल से बुधवार की रात फोन पर हुई वार्ता में मोहम्मद को सौंपे जाने के बारे में बात की थी, लेकिन अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जनान मुसाजई ने उसके प्रत्यर्पण की मांग को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि तालिबान कमांडर को अफगानिस्तान के पूर्वी भाग में अफगान खुफिया विभाग के कर्मियों ने सोमवार को पकड़ा था। पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मुअज्जम खान ने कल कहा था कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री जलमई रसूल ने बुधवार की रात टेलीफोन कर अपने पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार को पाकिस्तानी तालिबान कमांडर मौलवी फकीर मोहम्मद की गिरफ्तारी की सूचना दी थी। इसके कुछ घंटे बाद अफगान विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के अनुरोध को ठुकराते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच कैदियों को सौंपे जाने के बारे में कोई समझौता नहीं है। मुसाजई ने कहा कि मोहम्मद की हाल में हुई गिरफ्तारी की जांच जारी है। उन्होंने एक बयान में संकेत दिया कि मोहम्मद की सुपुर्दगी से इन्कार पाकिस्तान के लिए ‘जैसे को तैसा’ जैसा होगा, क्योंकि पाकिस्तान ने हाल ही में लंदन में हुई एक त्रिपक्षीय बैठक में कुछ अफगान तालिबान कैदियों को सौंपने से इन्कार कर दिया था। खान ने कहा कि विदेश मंत्री खार ने पाकिस्तानी तालिबान कमांडर की गिरफ्तारी की ‘सराहना’ की जो ‘दोनों देशों के बीच सहयोग एवं विश्वास के बढ़ते स्तर’ को दर्शाता है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के शीर्ष कमांडर मोहम्मद को सोमवार को चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:31 AM
ईरान को नहीं बनाने देंगे परमाणु हथियार

वाशिंगटन। अमेरिका ने आज तेहरान को परमाणु हथियार अपनाने से रोकने के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह अपनी परमाणु हथियार अपनाने की नीतियों से दूर नहीं हटता, तो उस पर और ज्यादा प्रतिबंध लग सकते हैं और उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलगाव का भी सामना करना पड़ सकता है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से यहां कहा कि हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार अर्जित करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस बात को भी साफ कर देना चाहते हैं कि हमें यह विश्वास है कि इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर जरूर ही सुलझाया जा सकता है। अपने बयान में कार्नी ने कहा कि यदि ईरान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को उसके सम्बंध में चिंताओं को दूर करने में असफल रहता है, तो उसे और भी दबाव झेलना पड़ सकता है और साथ ही उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग भी किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें उम्मीद है कि 26 फरवरी को कजाकिस्तान में पी-5 प्लस-1 की वार्ता से पहले ईरानी शासन जरूर इस पर कोई न कोई कूटनीतिक निर्णय लेने के लिए तैयार होगा और उसके परमाणु योजनाओं को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ईरान के प्रति चिंताओं का समाधान करेगा।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:32 AM
लास वेगास में गोलीबारी, तीन की मौत

लास वेगास। अमेरिका के लास वेगास शहर के मुख्य इलाके में आज एक वाहन पर सवार लोगों ने अन्य वाहन पर अंधाधुध फायरिंग कर दी, जिसके बाद दो वाहनों की भिडंþत में तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। लास वेगास पुलिस के प्रवक्ता जोस हर्नांडेज ने बताया कि सुबह रेंज रोवर वाहन से हुई गोलीबारी में मेसराती कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी गाड़ी नियंत्रण से बाहर होकर एक टैक्सी से जा टकराई जिसमें दो लोग सवार थे। क्लास टीवी की वेबसाइट ने जोन लैब नामक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया है कि उन्होंने सिजर्स पैलेस की खिड़की के बाहर गोलीबारी और गाड़ियों के टकराने की तेज आवाज सुनी। कुछ देर बाद ही सब कुछ आग के गोले में तब्दील हो गया। शहर के बालेवार्ड और फ्लेमिंगो के चौराहे पर ही टैक्सी में आग लग गई और उसमें बैठे एक यात्री और टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। विश्वविद्यालय चिकित्सा केन्द्र की प्रवक्ता ने बताया है कि घटना के बाद तीन लोगों का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि चौथे व्यक्ति के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:32 AM
केन्या में मस्जिद पर हमला, सात मरे

नैरोबी। सोमालिया की सीमा से लगे केन्या के लिबोई शहर के पास स्थित एक मस्जिद पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाओ सहित सात लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यहां बताया कि लिबोई शहर के पास मालेले की एक मस्जिद में अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक धावा बोल दिया। सूत्रों के मुताबिक हमलावरों की संख्या लगभग दो थी और हमले की शिकार हुई दोनों महिलाएं मस्जिद से चीख पुकार की आवाज सुनकर वहां गई थीं, जिसके बाद उन्हें भी गोली मार दी गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सोमालिया और केन्या की सीमा पर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं। आम तौर पर ऐसे हमले गिरजाघरों पर ही किए जाते हैं, लेकिन इस बार मस्जिद को निशाना बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:33 AM
अमेरिका ने पाक को दी चेतावनी
ईरान के तेल रिफाइनरी लगाने पर आपत्ति

वाशिंगटन। पाकिस्तान में ईरान द्वारा एक तेल रिफाइनरी बनाए जाने की खबरों और करोड़ों डॉलर की लागत वाली गैस पाइप लाइन परियोजना पर काम किए जाने के मद्देनजर अमेरिका ने इस्लामाबाद को अमेरिकी काूननों के तहत प्रतिबंध लगने योग्य गतिविधियों के प्रति आगाह किया है। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर और किफायती तरीके उपलब्ध हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि हमने पाकिस्तान सहित दुनियाभर के देशों को स्पष्ट कर दिया है कि हमारा मानना है कि उन गतिविधियों से दूर रहना ही अच्छा होगा, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित कर सकता है या जो अमेरिकी कानूनों के तहत प्रतिबंध लगाने योग्य हों। विक्टोरिया ने कहा कि हमें लगता है कि पाकिस्तान को ऊर्जा की काफी आवश्यकता है, लेकिन पाकिस्तान की जरूरतों के लिए दीर्घकालीन समाधान हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका कई तरीके से पाकिस्तान की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद कर रहा है। इसमें द्विपक्षीय परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम ईरान के बारे में पाकिस्तान के साथ अपनी वार्ता जारी रखेंगे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:34 AM
हिलेरी को प्रति भाषण मिलेंगे 2 लाख डालर

वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपनी वाक्पटुता का फायदा उठाते हुए भाषण सम्बंधी अनुबंध किया है, जिसके तहत वह अपने हर भाषण के लिए 200,000 डालर लेंगी। विदेश मंत्री रहते हुए सालभर में उनकी जो तनख्वाह थी, यह उससे भी अधिक है। इसी महीने के शुरू में विदेश मंत्री के पद से अवकाश ग्रहण करने वाली 65 वर्षीय हिलेरी को प्रति भाषण जो रकम मिलने वाली है, वह उन्हें विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए हर वर्ष मिलने वाली एक लाख 86 हजार की तनख्वाह से कहीं अधिक है। बजफीड ने खबर दी है कि अब वह विदेश मंत्री के पद से अवकाश ग्रहण चुकी हैं, लेकिन उन्हें धन के लिए माथापच्ची नहीं करनी होगी। स्थिति से वाकिफ सूत्र के अनुसार उन्हें प्रति भाषण 200,000 डालर मिलेंगे। न्यूयार्क की हैरी वॉकर एजेंसी क्लिंटन के इस नए कामकाज का लेखा जोखा रखेगी। यही एजेंसी उनके पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का भी कामकाज देख रही है। सीएनएन के अनुसार एक नागरिक के रूप में हिलेरी ने अपने 11 साल के दौरान 471 बार ऐसा भाषण दिया, जिसके लिए उन्हें भुगतान किया गया और औसतन हर भाषण 189,000 डालर मिलो। इसी के साथ वह आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर, अल गोर, डिक चेनी, सारा पालिन के साथ उस क्लब में शामिल हो गई हैं, जो प्रति भाषण छह अंकों से अधिक की रकम लेते हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:37 AM
हैदराबाद को दी गई थी विशेष चेतावनी : केंद्र

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह के हमले की विशेष चेतावनी हैदराबाद पुलिस से साझा की थी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मंत्रालय ने हैदराबाद, बेंगलूरु, कोयंबटूर एवं हुबली के साथ महाराष्ट्र और गुजरात को आतंकवादियों के संभावित हमलों की चेतावनी दी थी। अधिकारियों के अनुसार 19 और 20 फरवरी को सभी राज्यों को यह चेतावनी दी गई थी कि पाकिस्तानी आतंकवादी समूह 26/11 हमलों के दोषी अजमल कसाब और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को दी गई फांसी का बदला लेने के लिए किसी बड़े शहर में हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के संभावित हमलों को देखते हुए मंगलवार को सभी राज्यों को सलाह देते हुए संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा था। केंद्रीय एजेंसियों ने बुधवार को एक दूसरी सलाह में कहा था कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन, कसाब और गुरू की फांसी का बदला लेने के लिए आतंकवादी हमले कर सकता है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल कहा था कि आतंकवादी समूहों के संभावित आतंकी हमलों को लेकर सभी राज्यों को चेतावनी दी गई थी। हालांकि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने कहा था कि यह सामान्य चेतावनियां थीं जो केंद्र से अकसर मिलती रहती हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:38 AM
परमाणु बिजली संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित : ऊर्जामंत्री

जयपुर। ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को यहां विधानसभा में सदस्यों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में परमाणु बिजली संयंत्र सुरक्षित तरीके से लगाए गए हैं और किसी भी दुर्घटना की गुंजाइश नहीं है। डॉ. सिंह शून्यकाल में इस संबंध मे उठाए गए सवाल पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित परमाणु विद्युत संयंत्र से 1080 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है तथा प्रदेश में पीपी मॉडल के आधार पर लगने वाले 700 मेगावाट के नए संयंत्र में राज्य सरकार का हिस्सा 50 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य को लगभग 2000 मेगावाट बिजली इन संयंत्रों से प्राप्त होगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजस्थान आॅटोमिक पॉवर प्लांट की इकाइयां पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और वहां पर रेडियेशन का स्तर 2000 से नीचे है। उन्होंने कहा कि प्रति हजार में एक जगह विश्व में दुर्घटना घटने की संभावना होती है जो कहीं भी हो सकती है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राजस्थान में बिजली की मांग को देखते हुए ये संयंत्र विद्युत उत्पादन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में बिजली की आपूर्ति में 200 लाख यूनिट की कमी है। पूरी दुनिया की परिस्थितियों के मद्देनजर जब तेल एवं गैस की कमी होने से इनके भाव बढ़ रहे हैं, ऐसे में इन परमाणु संयंत्रों से बिजली का उत्पादन कर इस चुनौती का सामना किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:39 AM
किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए देश मजबूत : फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली। हैदराबाद में हुए दोहरे बम धमाकों की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत खतरों से घिरा हुआ है और देश किसी भी समय किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। भाजपा द्वारा बम विस्फोट को संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को दी गई फांसी का बदला लेने के लिए की गई कार्रवाई बताने को अब्दुल्ला ने ‘अटकलबाजी’ बताया। संसद के बाहर उन्होंने कहा कि भारत हर समय खतरों से घिरा रहता है। हमें इनका सामना करना होगा। भारत को आगे बढ़ना होगा, वह इससे डर नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भारत इस तरह के खतरों का सामना करने के लिए बहुत मजबूत है। हम किसी भी समय किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। हमारे लोकतंत्र के लिए कोई खतरा नहीं है। भाजपा के आरोप को लेकर मंत्री ने कहा कि भाजपा कुछ भी कह सकती है। किसे पता है? यह अटकलबाजी है। इस तरह के आरोप लगाना बहुत आसान है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:40 AM
5 मार्च को हो सकता है राज्य की रिफाइनरी का फैसला

जयपुर। राजस्थान में रिफाइनरी की स्थापना पर 5 मार्च को फैसला हो सकता है। इस दिन हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) की निदेशक मंडल की बैठक होनी है। इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली से राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना को जल्द मंजूरी दिए जाने का आग्रह किया है। पत्र में गहलोत ने कहा है कि 5 मार्च को एचपीसीएल निदेशक मंडल की बैठक में राजस्थान रिफाइनरी परियोजना को मंजूरी मिल जाए तो लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे राज्य के लोगों को उम्मीदें पूरी हो जाएंगी। गहलोत ने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार ने बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने के लिए एचपीसीएल के 3,736 करोड़ रुपए के वार्षिक वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से रियायतें देने के मामले में सैद्धांतिक सहमति जताई है अब एचपीसीएल को भी चाहिए कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में इस परियोजना की मंजूरी मिले। एचपीसीएल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत काम करती है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:42 AM
नहीं बख्शे जाएंगे हैदराबाद के गुनहगार : शिंदे
जिम्मेदार लोगों को कानून के मुताबिक देंगे सजा, शिकंजे में लेने
के प्रयास जारी, अब तक 16 की मौत व 117 घायल

नई दिल्ली। हैदराबाद में हुए बम विस्फोटों के बाद स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि विस्फोट की साजिश रचने वालों और इसे अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और सरकार सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को कानून के मुताबिक सजा मिले। एक के बाद एक विस्फोट की वारदात पर शिंदे ने संसद के दोनों सदनों में अपनी ओर से दिए बयान में कहा कि दोनों विस्फोटों में अब तक 16 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और 117 अन्य घायल हैं। घायलों में से चार की हालत गंभीर है।

दो धमाके हुए
आतंकी वारदात हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुई। एक विस्फोट बस स्टॉप पर शाम छह बजकर 58 मिनट और दूसरा वहां से डेढ़ सौ मीटर दूर एक कैंटीन में शाम सात बजकर एक मिनट पर हुआ। शिंदे ने बताया कि राज्य सरकार ने तत्काल 25 एंबुलेंस सहित आपात चिकित्सा प्रतिक्रिया दल तैनात किया। राज्य पुलिस और एनआईए की हैदराबाद इकाई (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर साक्ष्य जुटाए। राज्य की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि एनआईए की एक टीम रात नौ बजकर 30 मिनट पर विशेष विमान से दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना की गई। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की विस्फोट बाद की जांच करने वाली टीम भी शामिल थी।

मृतकों के परिजनों को मदद
शिंदे ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मृतकों में से हर एक के परिजन को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है, जबकि घायलों को पचास पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य सरकार ने मृतकों को छह छह लाख रुपए मुआवजा जबकि घायलों में से प्रत्येक को 50 हजार से एक लाख रुपए देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी।

शिंदे ने जाना लोगों का हाल
शिंदे ने दोहरे बम विस्फोट स्थल का दौरा किया। शुक्रवार विशेष उड़ान से हैदराबाद पहुंचे शिंदे सीधे दिलसुखनगर गए और विस्फोट स्थल का मुआयना किया। उनके साथ आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी और केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह भी थे। उन्होंने फास्ट फूड की उस दुकान का दौरा किया जहां साइकिल पर बम रखा गया था। इसके बाद वह करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित बस अड्डे गए जहां दूसरा विस्फोट हुआ था। शिन्दे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों से भी बात की और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के बारे में पूछा। गृहमंत्री बाद में कुछ अस्पतालों में गए जहां घायल लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस महानिदेशक वी. दिनेश रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री को दोनों विस्फोटों के बारे में जानकारी दी।

सवाल पूछने की अनुमति नहीं मिलने पर हंगामा
लोकसभा में केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा हैदराबाद विस्फोट पर दिए गए बयान पर सवाल पूछने की इजाजत नहीं दिए जाने पर सदस्यों ने हंगामा किया, जिससे सदन की बैठक दोपहर लगभग ढाई बजे एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर सदन की बैठक फिर शुरू होने पर शिंदे के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने उनसे कई सवालों के जवाब मांगे।

आईईडी का इस्तेमाल, आईएम पर संदेह
बम विस्फोटों की शुरूआती जांच से पता चला है कि विस्फोट के लिए आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया और विस्फोट का तरीका प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन द्वारा पूर्व में किए गए विस्फोटों से मिलता है। पुलिस ने बताया कि दो साइकिलों में आईईडी बांधकर विस्फोट किया गया। दोनों जगहों पर अमोनियम नाइट्रेट के अंश भी पाए गए हैं। एनएसजी और एनआईए के फोरेंसिक विशेषज्ञ और राज्य पुलिस, घटना स्थल पर से मिले सभी सामग्रियों की जांच कर रहे हैं।

हैदराबाद भेजे गए 500 सुरक्षा बलकर्मी
हैदराबाद में बम विस्फोट को देखते हुए वहां विधि व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र ने शुक्रवार को वहां लगभग 500 सुरक्षा बल कर्मी भेजे। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां (लगभग 500 कर्मी) सुरक्षा उद्देश्यों से हैदराबाद भेजी गर्इं। अलग तेलगांना राज्य की मांग को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए आंध्र प्रदेश में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले से ही केन्द्रीय सुरक्षा बलों के 5,000 जवान तैनात हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:44 AM
तेज रफ्तार वाली दुर्घटना राहत ट्रेन खरीदेगा रेलवे
160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी रफ्तार, दुर्घटनास्थल पर तेजी से पहुंचेगी राहत

नई दिल्ली। रेल दुर्घटनाओं के दौरान राहत, बचाव और काम दोबारा शुरू करने के लिए भारतीय रेल यूरोप से तेज रफ्तार वाली स्वचालित दुर्घटना राहत ट्रेन (एसपीएआरटी या स्पार्ट) और हाइड्रोलिक क्रेन खरीद रहा है। इस समय रेलवे के पास ऐसी 27 ट्रेनें हैं जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल 26 फरवरी को अपने पहले रेल बजट, वर्ष 2013-14 के रेल बजट में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज रफ्तार वाली राहत ट्रेन की खरीद सम्बंधी प्रस्ताव की घोषणा करेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम तेज रफ्तार वाली दो स्पार्ट खरीदने की योजना बना रहे हैं जो पहले चरण में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इनसे बचाव उपकरणों को दुर्घटनास्थल पर तेजी से पहुंचने और राहत पहुंचाने एवं दोबारा काम शुरू करने में मदद मिलेगी। तीन डिब्बों वाली डीजल चालित स्पार्ट की अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपए है। रेलवे अत्याधुनिक स्पार्ट वैश्विक निविदा प्रक्रिया के द्वारा खरीदेगा। तय योजना के अनुसार पहले दो स्पार्ट की तकनीक यूरोप से आयात की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे ने आठ हाइड्रोलिक क्रेन आयात करने का भी फैसला किया है, जिससे उसके आपदा प्रबंधन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:45 AM
आतंकवाद से मिल कर लड़ा जाए
लोकसभा में सभी दलों ने एक स्वर में की हैदराबाद धमाकों
की निंदा, एक राय बनाने पर दिया जोर

नई दिल्ली। हैदराबाद में हुए दो बम विस्फोट की आतंकी घटना की लोकसभा में शुक्रवार को सभी दलों ने एक स्वर में निंदा करते हुए कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है और सबको मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के बारे में एक राय बनाने की आवश्यकता है। सदन में शून्यकाल के दौरान विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी मजहब या किसी रंग की नजर से नहीं देखना चाहिए। इसके खिलाफ लड़ाई के लिए इस सोच को स्वीकार करने के साथ पूरे देश को और सभी दलों को एक होना होगा। ऐसा करके ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफलता पाई जा सकती है। हैदराबाद के बम विस्फोट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक और शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि हमले की आशंका की जानकारी दिए जाने के बाद भी आतंकवादी ऐसा करने में सफल हो जाते हैं। माकपा के बासुदेव आचार्य ने कहा कि हैदाराबाद में आतंकी हमलों की तीन घटनाएं हो चुकी हैं और इसके बावजूद वहां खुफियातंत्र बार-बार चूक रहा है। उन्होंने कहा कि हैदाराबाद में राष्ट्रीय अपराध निरोधक केन्द्र की मैजूदगी के बावजूद वहां यह घटना कैसे हुई इसका जवाब देना होगा।

खुफिया सूचना के बाद भी हमले पर आश्चर्य
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि आतंकवादी हमले की आशंका की खुफिया सूचना मिलने के बावजूद आतंकी अपने कारनामों को अंजाम देने में कैसे सफल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब आतंकी हमले हुए हैं पूरा देश और सदन सरकार के साथ होता है। बसपा के दारा सिंह चौहान ने जानना चाहा कि केन्द्र द्वारा राज्य को आतंकी हमले की आशंका की सूचना दिए जाने के बावजूद चूक कहां हुई इसकी जांच होनी चाहिए। जदयू के शरद यादव ने कहा कि आतंकी हमलों की आशंकाओं की सूचना मिलने के बावजूद ऐसी घटनाएं हो जाना इस बात का द्योतक है कि राज्य सरकार ‘लुंज-पुंज’ है।

साथ देगी तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका दल पूरी तरह से सरकार के साथ है और इस बारे में वह जो भी कदम उठाएगी उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी। द्रमुक के टी. आर. बालू ने जानना चाहा कि आतंकी हमले की आशंका के बारे में केन्द्र ने आंध्र प्रदेश सरकार को क्या सूचना दी और राज्य सरकार ने क्या कार्रवाई की। बीजू जनता दल के भृतुहरि महताब ने कहा कि जब अमेरिका में एक आतंकी घटना और ब्रिटेन में दो तीन घटना होने के बाद उन देशों में अन्य आतंकी घटना नहीं हुई तो भारत ऐसा करने में क्यों सफल नहीं हो पा रहा है।

देश को अस्थिर करने का प्रयास
अन्नाद्रमुक के थंबीदुरै ने कहा कि कई सालों से देश को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है और आतंकी हमले इसी साजिश का हिस्सा हैं। शिवसेना के अनंत गीते ने कहा कि भारत में होने वाले सारे आतंकी हमलों की जड़े सीमापार पाकिस्तान में है। कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदासदास गुप्ता ने कहा कि अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के बाद से ही आतंकवादी संगठन इसका बदला लिए जाने की बात कर रहे थे। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि उसने इस धमकी को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। नेशनल कांफ्रेंस के एस. शारिक ने हैदाराबाद बम विस्फोट की घटना को शैतानी हरकत बताते हुए इसकी निंदा की।

कायराना हरकत का एक स्वर में विरोध
हैदराबाद के दिलसुखनगर में गुरूवार शाम हुए धमाकों ने एक बार फिर यह साफ किया है कि देश विरोधी तत्व अपनी कायराना हरकतों से बाज आने वाले नहीं हैं। लगता है कि अब इन तत्वों से सख्ती से पेश आना ही होगा और सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। निश्चित रूप से इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है और सभी इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। दरअसल जब से संसद के हमलावर अफजल को फांसी दी गई है तभी से सरकार इस आशंंका को लेकर सावचेत है कि आतंककारी कोई हरकत कर सकते हैं। खुद गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने भी गुरूवार शाम हैदराबाद में धमाकों के बाद बताया था कि केन्द्र सरकार सभी राज्यों को पहले ही इस बाबत सावचेत कर चुकी थी। कहा जा सकता है कि हमें अब सभी स्तरों पर पूरी तरह चौकन्ना रहना पड़ेगा। इस तरह की किसी भी घटना के बाद केवल प्रशासनिक या राजनीतिक स्तर की चूक को ही दोषी मानना संकट का हल नहीं हो सकता। इस तरह की घटनाएं पूरे देश पर असर डालती हैं इसलिए विपक्षी दलों द्वारा इसे केवल राजनीति के चश्मे से देखने की आदत को भी भूलना होगा। हां, कमजोरियां कहां रह गई इस पर विचार हो और आम सहमति से इसका हल ढूंढा जाए तो उन राष्ट्र विरोधी तत्वों तक एक संदेश पहुंचता है कि उनके द्वारा जो कायराना हरकत की जा रही है उसके विरोध में पूरा देश एक है। जैसा कि आरंभिक स्तर पर पता चला है कि इस धमाके के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ हो सकता है। फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। धमाकों के लिए दो से ढाई किलो छर्रों का भी इस्तेमाल किया गया था। बमों में टाइमर भी लगाए गए थे। ऐसे में यह तो आसानी से समझा जा सकता है कि आतंकियों के इरादे कितने खतरनाक थे। पूरे देश को एक स्वर में ऐसी हरकतों का विरोध करते हुए एकजुटता का संदेश देना चाहिए।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:53 AM
सोमदेव-युकी की वापसी संभव
भारतीय डेविस कप टेनिस टीम की घोषणा आज

नई दिल्ली। शीर्ष एकल खिलाड़ियों सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी की भारतीय डेविस कप टेनिस टीम में वापसी संभव है। राष्ट्रीय चयनकर्ता शनिवार को यहां बैठक करके इंडोनेशिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम का चयन करेंगे। शीर्ष 11 खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत इस महीने एशिया-ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 1-4 से हार गया था। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ बाद में खेलने के हालात में सुधार के लिए सहमत हुआ और सारी पेशकश लिखित में की जिसके बाद खिलाड़ियों ने बगावत समाप्त करते हुए खुद को इंडोनेशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए उपलब्ध रखा। चयन समिति के सोमदेव को नजरअंदाज करने की संभावना नहीं है। फिर भले ही 354 रैंकिंग के साथ वह रैंकिंग में पांचवें शीर्ष भारतीय हैं। सोमदेव ने फ्रांस में चल रही एटीपी प्रतियोगिता में दुनिया के 39वें नंबर के खिलाड़ी बेनाइट पियरे को हराया था। युकी 257वीं रैंकिंग के साथ एकल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं, इसलिए उनकी टीम में वापसी की संभावना है। जूनियर सर्किट में शानदार प्रदर्शन के बाद युकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, लेकिन उन्हें एकल में सोमदेव के साथ भारत का भविष्य माना जाता है। युकी ने सितंबर 2012 में चंडीगढ़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर 2012 में रेलीगेशन प्ले आॅफ में दोनों एकल मैच जीते थे। युगल में चयन समिति लिएंडर पेस को बरकरार रख सकती है, लेकिन यह देखना रोचक होगा कि पूरव राजा को मौका मिलता है या नहीं। राजा कोरिया के खिलाफ मुकाबले में पेस के जोड़ीदार थे और दोनों ने मिलकर मुकाबले में भारत को एकमात्र जीत दिलाई थी। महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की टीम में वापसी की संभावना बेहद कम है। इन दोनों को अनुशासनात्मक कारणों से टीम से बाहर किया गया था और दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था। अदालत ने हालांकि सजा पर स्टे दे दिया था। चयनकर्ता युवाओं को तरजीह देते हुए विष्णु वर्धन को टीम में शामिल कर सकते हैं, जिन्होंने लंदन ओलिंपिक में पेस के साथ जोड़ी बनाई थी। यह देखना रोचक होगा कि सनम सिंह (297), श्रीराम बालाजी (314) और साकेत माइनेनी (390) जैसे बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की मौजूदगी में वीएम रंजीत और विजयंत मलिक को कम से कम रिजर्व के रूप में टीम में शामिल रखा जाता है या नहीं। ये दोनों कोरिया के खिलाफ एकल मुकाबले खेले थे।

एआईटीए समिति ने बैठक की
खिलाड़ियों से जुड़े मुद्दे को सुलझाने के लिए अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने शुक्रवार को पहली बैठक की। समिति का मानना है कि खिलाड़ियों के अनुकूल हालात होने चाहिए और इसके लिए उसने महासंघ और सरकार दोनों की मदद मांगी। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश दीपक वर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने 11 सदस्यीय बागी समूह और एआईटीए के बीच पिछले कुछ समय में हुए पत्राचार को देखा। समिति में पूर्व भारतीय खिलाड़ी नरेश कुमार और सेवानिवृत्त नौकरशाह एमसी गुप्ता शामिल हैं। समिति की अगली बैठक नई दिल्ली में 16 मार्च को होगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:54 AM
बंगाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

कोलकाता। गत चैम्पियन बंगाल ने त्रिपुरा से मिली अप्रत्याशित हार से उबरते हुए असम को सात विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए बंगाल को जीत की सख्त जरूरत थी। असम को 33.4 ओवर में 95 रन पर आउट करने के बाद उसने लक्ष्य 17. 5 ओवर में हासिल कर लिया। तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह ने 31 रन देकर चार विकेट लिए। कप्तान लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं मनोज तिवारी ने 62 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। असम 14 अंक लेकर समूह में शीर्ष पर रहा जबकि बंगाल 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। पिछली बार का चैम्पियन होने के कारण उसे अंतिम आठ में जगह मिल गई। झारखंड को 235 रन से हराने के बावजूद ओड़िशा बाहर : अरविंद सिंह और परेश पटेल के शतक के बाद सूर्यकांत प्रधान की धारदार गेंदबाजी से ओड़िशा ने विजय हजारे ट्रॉफी (पूर्व क्षेत्र) एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां झारखंड को 235 रन से रौंद दिया। ओड़िशा इसके बावजूद नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। ओड़िशा ने अरविंद (132) और परेश (126) के शतक की मदद से चार विकेट पर 353 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:55 AM
रूस ने कजाकिस्तान को हराया

नई दिल्ली। रूस ने कजाकिस्तान को शुक्रवार को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से रौंदकर खुद को हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड दो महिला टूर्नामेंट के शीर्ष दो में पहुंचने की होड़ में कायम रखा। रूस की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह सात अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। विजेता टीम आधे समय तक 2-0 से आगे थी। रूस के आठ में से सात गोल मैदानी रहे जबकि एक गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुआ। रूस के लिए एलिना क्रास्रोपेरोवा ने 11वें, एकाटेरिना शाबुरोवा ने 25वें और 69 वे, क्रिस्टिना शुमिलिना ने 39 वें, दारिया वैसिलेवा ने 50 वें, तमारा इवानोवा ने 52वें और 59 वें तथा एवगेनिया सोरोकिना ने 64 वें मिनट में गोल किए। कजाकिस्तान का एकमात्र गोल वेरा डोमाशनेवा ने 41वें मिनट में किया। कजाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:55 AM
आंध्र प्रदेश ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

जयपुर। आंध्र प्रदेश ने शुक्रवार को दिल्ली को 2-0 से शिकस्त देकर अखिल भारतीय परिवहन उपक्रम संघ की फुटबॉल प्रतियोगिता जीती। इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम फुटबॉल मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में दिल्ली परिवहन ने बेस्ट मुम्बई को 3-2 से व दूसरे सेमीफाइननल में आन्ध्र प्रदेश परिवहन ने उत्तर प्रदेश परिवहन को 5-0 से हराया। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. मनजीत सिंह ने विजेता टीम आन्ध्र प्रदेश परिवहन निगम को ट्रॉफी व दिल्ली परिवहन निगम को रनरअप ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) वीके जैन, कार्यकारी निदेशक (यातायात) विश्राम मीणा, वित्तीय सलाहकार गोविन्द देव व्यास, अधीक्षण अभियन्ता सीएल वर्मा व अन्य परिवहन निगमों के अधिकारी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:56 AM
हरभजन का टेस्ट शतक

चेन्नई। आफ स्पिनर हरभजन सिंह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए। भारत ने मेरठ के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस मैच में पर्दापण करने का मौका दिया और इसके साथ ही भुवनेश्वर भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 276वें खिलाड़ी बन गए। आस्ट्रेलिया ने भी अपने आॅलराउंडर मोइजेज हेनरिक्स को टेस्ट कॅरियर शुरू करने के लिए ग्रीन बैगी कैप प्रदान की। भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में हरभजन से आगे अभी वीरेंद्र सहवाग (102), सौरभ गांगुली (113), दिलीप वेंगसरकार (116), सुनील गावस्कर (125), कपिल देव (131), अनिल कुंबले (132), वीवीएस लक्ष्मण (134), राहुल द्रविड (163) और सचिन तेंदुलकर (195) है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:57 AM
क्लार्क ने ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा

चेन्नई। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन को शुक्रवार को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दसवें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। क्लार्क ने पहले टेस्ट में अपनी पारी का 11 वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। क्लार्क के इससे पहले 89 टेस्टों में 52.54 के औसत से 6989 रन थे। ब्रेडमैन के खाते में मात्र 52 टेस्टों में 6996 रन है और उनका औसत 99.94 है। आस्ट्रेलियाई कप्तान 90वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। उनसे आगे ग्रेग चैपल (7110), डेविड बून (7422), मार्क टेलर (7525), जस्टिन लेंगर (7696), मार्क वॉ (8029), मैथ्यू हेडन (8625), स्टीव वॉ (10927), एलेन बॉर्डर (11174) और रिकी पोंटिंग (13378) है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:58 AM
भारत-आस्ट्रेलिया पहला टेस्ट
अश्विन ने दिखाया फिरकी का जादू
मेहमान टीम ने पहले दिन बनाए सात विकेट पर 316 रन, क्लार्क का शतक

चेन्नई। रविचंद्रन अश्विन के स्पिन भंवर में फंसी आस्ट्रेलियाई टीम के लिए कप्तान माइकल क्लार्क और अपना पहला मैच खेल रहे मोइजेज हेनरिक्स ने शुक्रवार को यहां तारणहार की भूमिका निभाकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम नहीं होने दिया। अश्विन ने 88 रन देकर चोटी के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, लेकिन क्लार्क ने नाबाद 103 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिससे आस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट 316 रन बनाकर अच्छी स्थिति में पहुंच गया। अंगूठे की चोट से उबरने वाले डेविड वार्नर की 59 रन की पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया का स्कोर जब पांच विकेट पर 153 रन तब क्लार्क ने हेनरिक्स (68) के साथ छठे विकेट के लिए 42. 2 ओवर में 151 रन की साझेदारी करके मैच पर भारतीयों का शिकंजा ढीला किया। पहले दिन 95 ओवर का खेल हुआ। क्लार्क ने दिन के आखिरी ओवर में रवीन्द्र जडेजा की गेंद को मिड आफ पर चार रन के लिए भेजकर अपना कुल 23वां और भारत के खिलाफ छठा शतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 169 गेंदों का सामना करके 11 चौके और एक छक्का लगाया है। दिन के आखिरी क्षणों में आउट होने वाले हेनरिक्स ने 132 गेंदें खेली तथा पांच चौके लगाए। अश्विन भारतीय गेंदबाजों में फिर से सबसे प्रभावशाली रहे। उनकी गेंदबाजी में टर्न और उछाल था और उन्होंने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना पहला मैच खेल रहे अश्विन ने छठी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए। भारत की तरफ से सातवां विकेट जडेजा को मिला। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हरभजन सिंह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार भी पहले दिन से टर्न और उछाल ले रही पिच पर कुछ कमाल नहीं कर पाए। आस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में 126 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए। दूसरे सत्र में वह 89 रन ही बना पाया और इस बीच उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौटे। भारत ने तीसरे सत्र के आखिरी क्षण में तीन रन के अंदर दो विकेट लेकर मैच में वापसी की कोशिश की। आस्ट्रेलिया ने इस सत्र में 101 रन जोड़े। क्लार्क और हेनरिक्स ने स्पिन आक्रमण का पूरे आत्मविश्वास के साथ सामना किया। बेंगलूरु में 2004 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले क्लार्क ने उपमहाद्वीप में खेलने के अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया। उन्होंने टर्न लेती गेंदों के सामने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया।

स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया पहली पारी रन गेंद 4 6
कोवान स्टं धोनी बो अश्विन 29 45 4 1
वार्नर पगबाधा बो अश्विन 59 93 6 0
फिल ह्यूज बो अश्विन 6 15 0 0
वाटसन पगबाधा बो अश्विन 28 60 3 0
माइकल क्लार्क नाबाद 103 169 11 1
मैथ्यू वाडेपगबाधा बो अश्विन 12 35 1 0
हेनरिक्स पगबाधा बो अश्विन 68 132 5 0
मिशेल स्टार्क बो जडेजा 3 3 0 0
पीटर सिडल नाबाद 1 18 0 0
अतिरिक्त : 7, कुल : 95 ओवर में सात विकेट पर 316रन
विकेट पतन : 1-64, 2-72, 3-126, 4-131, 5-153, 6-304, 7-307
गेंदबाजी: भुवनेश्वर 11-1-48-0, इशांत 11-2-46-0, हरभजन 19-1-71-0, अश्विन 30-5-88-6, जडेजा 24-5-56-1

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 01:59 AM
अश्विन की श्रेष्ठ पांच पारियां

रन/विकेट बनाम स्थान वर्ष

31/6 न्यूजीलैंड हैदराबाद 2012
47/6 वेस्टइंडीज दिल्ली 2011
54/6 न्यूजीलैंड हैदराबाद 2012
82/6 आस्ट्रेलिया चेन्नई 2013
89/5 न्यूजीलैंड बेंगलूरु 2012

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:00 AM
अश्विन के शिकार

एड कोवान
29
फिल ह्यूज
6
शेन वाटसन
28
डेविड वार्नर
59
मैथ्यू वाडे
12
एम. हेनरिक्स
68

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:02 AM
हैदराबाद में ही होगा दूसरा टेस्ट : बीसीसीआई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हैदराबाद में होगा। राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। हैदराबाद में गुरुवार दो बम विस्फोट हुए। मेहमान आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने चिंता जताई है, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें सुरक्षा के सभी उपाय करने का आश्वासन दिया। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्हें हैदराबाद विस्फोट के बाद दो मार्च से शहर में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन किसी अन्य स्थान पर करने का कोई कारण नजर नहीं आता है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने मुझसे बात की जिसके बाद मैंने केंद्रीय गृह सचिव से बात की जो अभी हैदराबाद में है। हैदराबाद में हुए बम विस्फोटों से क्रिकेट आस्ट्रेलिया चिंतित जरूर है, लेकिन उसने शुक्रवार को कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वहां दूसरा टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। यहां पहले टेस्ट के लिए आए क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि हम समय पर आकलन करेंगे, लेकिन अभी इस पर शक करने का कोई कारण नहीं है कि हैदराबाद टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगा।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:02 AM
फुटबॉल में फिक्सिंग के खिलाफ एएफसी ने बनाया कार्यबल

सिंगापुर। फुटबॉल में मैच फिक्सिंग से निपटने के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने एक कार्यबल का गठन किया है। एएफसी के महासचिव एलेक्स सूसे ने कहा कि इस कार्यबल के गठन से हम एएफसी में शामिल सभी सदस्यों को उन तरीकों के बारे में बताना चाहते हैं जिससे वह मैच फिक्सिंग की समस्या से प्रभावी तरीके से निपट सकें। इस एक कार्यबल के द्वारा हम सदस्यों को शिक्षण, प्रशिक्षण औैर मैच फिक्सिंग की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी उपाय करने का एक ही प्लेटफार्म मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले यूरोप की अपराध निरोधक एजेसी यूरोपोल ने इस माह खुलासा किया था कि फुटबॉल मैचों की फिक्सिंग को सिंगापुर से अंजाम दिया जाता है। साथ ही वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग और यूरोपीय चैम्पियनशिप मैचों के लगभग 680 मैचों के परिणामों पर भी संदेह की अंगुली उठाई थी। सिंगापुर के एक नागरिक टेन सेट इंग उर्फ डेन टेन पर फुटबॉल मैचों की फिक्सिंग में लगे एक संगठन का मुखिया होने का आरोप है। इतालवी पुलिस ने डेन टेन की गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:03 AM
भारतीय टीम जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

सोल। भारतीय लड़कों ने ईरान को 3-0 से और लड़कियों ने जापान को इतने ही अंतर से हराकर 16वीं एशियाई जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पूल में शीर्ष पर रहे लड़कों ने ईरान को क्वार्टर फाइनल में आसानी से हराया। महेश मनगांवकर ने फरजाद शोकुजी को 11-8, 11-6,11-2 से मात दी। इसके बाद कुश कुमार ने सोहेल शामेली को 11-2, 11-2, 15-13 से हराया। दीपक मिश्रा ने अलीरेजा शामेली को 11-6, 11-2 से शिकस्त दी। अब भारत का सामना हांगकांग से होगा। अनाका अलांकामोनी की अगुवाई में भारतीय लड़कियों ने जापान को 3-0 से हराया। अनाका ने रीसा सुगिमोतो को 11-3, 11-6, 11-8 से परास्त किया। वहीं अपराजिता बालामुरूकन ने सातोमी वातानाबे को 11-5, 11-4, 6-11, 11-4 से मात दी। लक्ष्या राघवेंद्रन ने हिनाको सकाइ को 11-4, 11-2, 11-4 से हराया।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:03 AM
आडवाणी, मेहता स्नूकर मास्टर्स खेलेंगे

मुम्बई। आठ बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता छह से 13 मई तक खार जिमखाना स्नूकर मास्टर्स टूर्नामेंट में भाग लेंगे। दिल्ली के रवीन्द्र गुप्ता द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में ब्रिटेन के शीर्ष चार पेशेवर और चार भारतीय अमैच्योर आडवाणी, मेहता, यासिन मर्चेंट और एक वाइल्ड कार्डधारी भाग लेंगे। भारत के चार शहरों चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और पुणे में 16 क्वालीफायर आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट की इनामी राशि पांच लाख रुपए है जो भारत का सबसे महंगा टूर्नामेंट है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:04 AM
जल्द ही नए ड्राइवर की घोषणा करेगा फोर्स इंडिया

बार्सिलोना। सहारा फोर्स इंडिया जल्द ही पाल डि रेस्टा के जोड़ीदार ड्राइवर की घोषणा करेगा। फार्मूला वन की इस टीम के डिप्टी टीम प्रिसिंपल बॉब फर्नले ने यह जानकारी दी। पाल डि रेस्टा और एड्रियन सुतिल को इस सप्ताह बार्सिलोना में सत्र से पहले परीक्षण का मौका मिला। सुतिल 2011 तक भारतीय टीम से जुड़े रहे थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:09 AM
गंगजी संयुक्त 14वें स्थान पर

रंगून। नौ साल पहले यहां एशियाई टूर में पदार्पण करने वाले भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने यहां जयकबार म्यामां ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में छह अंडर 66 का स्कोर बनाया, जिससे वह संयुक्त 14वें स्थान पर हैं। गंगजी का कुल स्कोर सात अंडर 137 है। वह शीर्ष पर चल रहे अफिबारनार्त से छह शॉट पीछे हैं। गंगजी के अलावा अजितेश संधू (70) और 68) संयुक्त 20वें स्थान पर रहते हुए कट में प्रवेश किया।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:09 AM
सानिया-बेथानी फाइनल में
भारत-अमेरिकी जोड़ी ने रोडियोनोवा और ब्लैक को 6-2, 7-5 से हराया

दुबई। सानिया मिर्जा और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने शुक्रवार को यहां दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई। भारत और अमेरिका की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने 20 लाख डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया की एनस्तेसिया रोडियोनोवा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक को 6-2, 7-5 से हराया। यह मैच एक घंटे 20 मिनट तक चला। सानिया और बेथानी फाइनल में नूरिया लागोस्टेरा विवेस और झी चेंगे तथा नादिया पेत्रोवा और कैटरीना सर्बोतनिक के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने ब्रिसबेन इंटरनेशनल का खिताब जीता था।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:10 AM
बोपन्ना-फ्लेमिंग ओपन 13 के सेमीफाइनल में

मार्शेले। रोहन बोपन्ना और उनके ब्रिटिश जोड़ीदार कोलिन फ्लेमिंग एटीपी ओपन 13 टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गए। दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और फ्लेमिंग ने अमेरिका के जेम्स सेरेटेनी और कनाडा के आदिल शम्सदीन को 6-3, 6-7, 10-7 से हराया। अब उनका सामना आस्ट्रिया के जूलियन नोल और स्लोवाकिया के फिलीप पोलासेक से होगा। जिन्होंने जेर्जी जानोविज और फे्रडरिक नीलसन को 6-4, 6-2 से मात दी। एकल वर्ग में सोमदेव देववर्मन के दूसरे दौर में हारने के साथ ही भारतीय चुनौती खत्म हो गई थी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:11 AM
टीएस विजयन बने इरडा के नए मुखिया

नई दिल्ली। एलआईसी के पूर्व प्रमुख टीएस विजयन को बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) का प्रमुख बनाया गया है। विजयन ने जे हरिनारायण की जगह ली है। इरडा की ओर से जारी बयान के अनुसार विजयन ने गतदिवस नियामक के प्रमुख का पदभार संभाल लिया। विजयन ने ऐसे समय इरडा प्रमुख का पद संभाला है, जब बीमा उद्योग की रफ्तार नरम पड़ चुकी है। उनके समक्ष बीमा को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की चुनौती होगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:12 AM
नाल्को ताप विद्युत संयन्त्र को आईएसओ प्रमाण पत्र

भुवनेश्वर। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) के ताप विद्युत संयन्त्र को आईएसओ 5001-2001 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। नाल्को के सूत्रों ने बताया कि आंगुल मे कंपनी के एल्युमीनियम संयन्त्र से सटे 1200 मेगावाट क्षमता वाले ताप विद्युत संयन्त्र ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली के तहत प्रमाण पत्र हासिल करने वाला इस प्रकार का पहला संयन्त्र है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:13 AM
भारती एयरटेल बेचेगी एक अरब डॉलर के बॉण्ड

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल अपनी प्रस्तावित बॉण्ड बिक्री के सिलसिले में अगले सप्ताह वैश्विक निवेशकों के साथ बैठक कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कंपनी ने एक अरब डॉलर के बॉण्ड बेचने की योजना बनाई है। कंपनी अगले सप्ताह शुरुआत में संभवत: सोमवार को निवेशकों के साथ बैठक करेगी, ताकि प्रस्तावित बॉण्ड बिक्री के बारे में बात की जा सके। इससे कंपनी को लगभग एक अरब डॉलर मिलने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 02:15 AM
जरूरत के मुताबिक उठाए जाएंगे कदम : केन्द्र
कपास क्षेत्र के परिदृश्य पर निगाह रखेगी सरकार

नई दिल्ली। सरकार कपास क्षेत्र पर निगरानी जारी रखेगी। हाल के समय में इस क्षेत्र में काफी उतार-चढ़ाव आया है। सरकार ने कहा है कि इस क्षेत्र में जरूरत होने पर उचित कदम उठाए जाएंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अंतर मंत्रालयी समिति ने कपास की स्थिति पर निगाह रखने का फैसला किया है। समिति जरूरत होने पर बैठक करेगी। समिति की गत दिवस हुई बैठक में कपास की उपलब्धता, कीमत और निर्यात पर विचार-विमर्श हुआ। समिति में वाणिज्य सचिव एसआर राव, कृषि सचिव आशीष बहुगुणा तथा कपड़ा सचिव जोहरा चटर्जी शामिल हैं। 2011-12 के सत्र (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान कपास का निर्यात 1.25 करोड़ गांठ (एक गांठ 170 किलो) रहा है, जो सरकार द्वारा तय लक्ष्य 90 लाख गांठ से अधिक है। इससे घरेलू खपत के लिए कपास की कमी हो गई, जिससे इसके दाम चढ़ गए। कपास सलाहकार बोर्ड ने पिछले महीने कपास उत्पादन के अनुमान को मामूली घटाकर 3.3 करोड़ गांठ कर दिया। पहले 3.34 करोड़ गांठ के उत्पादन का अनुमान लगाया गया था।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 10:47 AM
भेल में बीएचपीवी के विलय को मंजूरी

नई दिल्ली। सरकार ने विशाखापत्तनम की भारत हैवी प्लेट एंड वेसल्स (बीएचपीवी) के सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस विलय के बाद बीएचपीवी अब भेल की इकाई बन जाएगी। इससे बीएचपीवी निविदा में शामिल हो सकेगी, आर्डर हासिल कर सकेगी और कच्चा माल तथा पूंजीगत सामान की खरीद के लिए बेहतर वेंडरों को आकर्षित कर सकेगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 10:47 AM
वेतन ढांचे को तर्कसंगत बनाने की स्वीकृति

नई दिल्ली। सरकार ने एयरइंडिया के पायलटों, इंजीनियरों और केबिन कू्र के वेतन ढांचे को तर्कसंगत बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एयर इंडिया के इन कर्मचारियों का वेतन अब उद्योग के नियमों के अनुरूप तय होगा। इससे खस्ताहाली से गुजर रही इस विमानन कंपनी को सालाना करीब 320 करोड़ रुपए की बचत होगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गत दिवस हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में एयर इंडिया के पायलटों और केबिन कू्र तथा इंजीनियरों के वेतनमानों के पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। विमानन कंपनी के इन लाइसेंसधारी कर्मचारियों के वेतनमानों के पुनर्गठन से इनके वेतनमानों में मूल वेतन में 10 से 20 प्रतिशत की कमी आ सकती है। हालांकि, उनके भत्तों में अब वृद्धि हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 10:48 AM
एनटीपीसी लेगी 25 करोड़ डॉलर का ऋण

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने बाहरी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के तहत 25 करोड़ डॉलर का सावधि ऋण लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की न्यूयॉर्क शाखा के साथ एक करार किया है। एनटीपीसी ने बयान में बताया कि कंपनी के निदेशक (वित्त) एके सिंघल ने हाल में ही न्यूयॉर्क में भारतीय स्टेट बैंक की न्यूयॉर्क शाखा और सिंगापुर की मिजुहो कॉरपोरेट बैंक लिमिटेड के साथ इस आशय के एक करार पर हस्ताक्षर किए।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 10:48 AM
एमसीए 21 में लापरवाही की रिपोर्ट भ्रामक : इंफोसिस

नई दिल्ली। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की वेबसाइट के विकास और उसके प्रबंधन का ठेका हासिल करने वाली इंफोसिस ने परियोजना में लापरवाही की रिपोर्ट को भ्रामक बताया है। कंपनी ने कहा है कि उसने अपनी प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह पालन किया है। इस सप्ताह की शुरुआत में एमसीए ने इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग प्रणाली एमसीए 21 में आई गड़बड़ी को दूर करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से मदद मांगी थी। फिलहाल इसकी देखरेख का जिम्मा इंफोसिस के पास है। एमसीए 21 की धीमी गति तथा दस्तावेज अपलोड करने में हो रही दिक्कत समेत इसमें आई गड़बड़ी को लेकर चिंता जताई गई थी। एमसीए 21 पोर्टल की शुरुआत 2006 में की गई थी। इंफोसिस ने एमसी 21 की जिम्मेदारी इस साल 17 जनवरी को टीसीएस से ली थी। इंफोसिस ने कहा कि सफल स्थानांतरण एप्लीकेशन की मौजूदा स्थिति तथा दोनों सेवाप्रदाताओं के पूर्ण सहयोग पर निर्भर है। हमने अनुबंध के तहत अपनी सभी बाध्यताओं को पूरा किया है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 10:50 AM
इसी साल उड़ान भर सकती एयर एशिया-टाटा की एयरलाइन

नई दिल्ली। एयर एशिया, टाटा समूह और एक भारतीय निवेशक द्वारा शुरू की जाने वाली नई एयरलाइन 3-4 विमानों के बेड़े के साथ इस साल के अंत तक उड़ान भरना शुरू कर सकती हैं। मलेशिया की एयरएशिया इस एयरलाइन में करीब 5 करोड़ डॉलर का शुरूआती निवेश करेगी। विमानन क्षेत्र को अचंभे में डालते हुए एयर एशिया ने गत दिवस पूर्व ही घोषणा की थी कि उसने टाटा संस और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के अरुण भाटिया के साथ एक संयुक्त उद्यम लगाया है और प्रस्तावित विमानन कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के पास आवेदन किया है। एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज ने मलेशिया से एक वैश्विक टेलीकॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रस्तावित एयरलाइन, बजट एयरलाइन होगी और यह तीन से चार एयरबस ए 320 विमान के साथ परिचालन शुरू करेगी। बाद में इसके बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी चेन्नई में स्थित होगी और शुरुआती चरण में दक्षिण भारत के गंतव्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जहां एयरएशिया पहले से ही परिचालन कर रही है। यह पूछे जाने पर कि नई विमानन कंपनी कब से उड़ान भरना शुरू करेगी, फर्नांडीज ने कहा कि यह भारतीय नियामक के हाथों में है। लेकिन पूरी संभावना है कि यह इस साल की चौथी तिमाही तक या शीतकाल से उड़ान शुरू कर देगी। मलेशिया की बजट एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया के निवेश प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय 6 मार्च को विचार करेगा। एयरएशिया ने टाटा समूह एवं अन्य कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम के जरिए भारत में विमानन कंपनी शुरू करने की अनुमति सरकार से मांगी है। सूत्रों ने कहा कि एयरएशिया इनवेस्टमेंट लिमिटेड का निवेश प्रस्ताव, विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 6 मार्च को होने वाली बैठक के एजेंडे में है।

Dark Saint Alaick
23-02-2013, 10:51 AM
रेनो-निसान करेंगी 32 करोड़ डॉलर का निवेश

नई दिल्ली। फ्रांसीसी तथा जापानी वाहन कंपनियों का गठजोड़ रेनो-निसान भारत में दूसरा कारखाना लगाने में 32 करोड़ डॉलर निवेश करेगा। जापान के एक कारोबारी अखबार के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दोनों कंपनियों का दूसरा कारखाना चेन्नई में लगेगा जिसकी सालाना क्षमता 2,00,000 वाहन होगी। इसमें 30 अरब येन (32 करोड़ डॉलर) निवेश किया जाएगा। निसान के प्रवक्ता ने कहा कि हम रेनो-निसान एलायंस के चेन्नई कारखाने में प्रवेश स्तर का मॉडल बनाने की संभावना तलाश रहे हैं।
ल्युपिन की दवा को यूएसएफडीए की मंजूरी : दवा कंपनी ल्युपिन को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की ओर से उसकी दवा सुपरॉक्स के कारोबार की मंजूरी मिली है। कंपनी ने कहा कि अमेरिका में उसकी सहयोगी इकाई ल्यूपिन फार्मास्युटिकल्स इंक को (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिली है।