PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 [96] 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

abhisays
14-02-2013, 06:19 PM
आम निवेशकों से जुड़ा है सहारा का 'विवाद'

सहारा से जुड़ा मामला साधारण शब्दों में कुछ इस तरह का है कि आप कुछ लोगों से इस नाम पर पैसे लेते हैं कि इतने समय के बाद हम आपके पैसे अमुक मुनाफ़े के साथ आपको लौटाएंगे. ये फंड बांड के आधार पर लिए गए थे जिसमें निवेशकों के पास संपत्ति या पैसे वापस लेने के विकल्प मौजूद थे. लेकिन कुछ लोग ये कहते हुए अदालत चले जाते हैं कि उन्हें पैसे वापस मिलने में दिक्क़त आ रही है, मामला बढ़ते-बढ़ते देश की सबसे बड़ी अदालत पहुंच जाता है जो कहती है कि पैसे वापस करने होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अगस्त में सहारा को दिए गए आदेश में कहा कि वो क्लिक करें धारकों के 24,400 करोड़ रूपए वापस करे. उसे मूल पर 15 प्रतिशत ब्याज देने का भी हुक्म हुआ. कुल निवेशकों की संख्या दो करोड़ बीस लाख है.

इस बीच कंपनी इस मामले की सुनवाई की गुज़ारिश करती है. सहारा का कहना ये भी था कि वो मामले में पहले पांच हज़ार करोड़ रूपए एक अकाउंट में जमा करवा चुका है. लेकिन अदालत उसे पूरे पैसे जमा करवाने को कहता है. बाद में सुप्रीम कोर्ट, शेयर बाज़ार की देख-रेख करने वाली संस्था - सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया, यानी सेबी, से पूछती है कि अगर कंपनी पैसे वापस नहीं कर पा रही तो उसकी संपत्ति ज़ब्त क्यों नहीं की जाती? इसके बाद सेबी ने सहारा समूह की सहारा हाउसिंग इवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड के बैंक खातों पर रोक और उसकी संपत्ति की क्लिक करें ज़ब्ती के हुक्म जारी कर दिए हैं. सेबी ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रतो राय और तीन अन्य निदेशकों के बैंक खातों और संपत्ति के लिए भी इसी तरह के हुक्म जारी किए हैं.

abhisays
15-02-2013, 07:10 AM
जब मौत के खौफ से कांप उठा था अफजल

मौत बांटने वाले भी कभी अपने ही अंत से डर जाते हैं। हां ऐसा ही हाल देश के लोकतंत्र के मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरु का हुआ था। जब उसे टीवी पर मुंबई हमले के सबसे बड़े दोषी अजमल आमिर कसाब की फांसी की बात पता चली थी तो अफजल गुरु के चेहरे का रंग ही उड़ गया था, उसके माथे पर शिकन दिखाई देने लगी थी। इससे भी बुरा हाल तो 1993 में दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर बम विस्फोट करने वाला देवेंद्र सिंह भुल्लर का हुआ था। वह जेल में ही अपनी मौत के खौफ से बीच-बीच में चिल्लाने लगता था।

एक लंबी खींचतान के बाद आखिरकार देश के लोकतंत्र के मंदिर पर बुरी नजर डालने वाले अफजल गुरु को फांसी दे दी गई। अजमल कसाब के बाद अफजल गुरु की भी कहानी आज खत्म हो गई। लेकिन अफजल गुरु के मामले को अंजाम देने में सरकार को काफी वक्त लगा। जब मुंबई हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब की फांसी की खबर ने तिहाड़ जेल में बंद अफजल गुरु के चेहरे का रंग उड़ा दिया था। अफजल को अपने मौत का खौफ रह-रह कर सताने लगा था।

कसाब के बाद अफजल अब तीसरा कौन यह सवाल कहीं न कहीं उठने लगे हैं। हालांकि अब तक आतंकी संगठन बब्बर खालसा से संबंध रखने वाले देवेंद्रपाल सिंह भुल्लर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बताया जाता है कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज हो चुकी है। मौत बांटने वाला भुल्लर आज खुद के सामने मौत देखकर इस कदर खौफजदा है कि अक्सर चिल्ला उठता है। मौत के डर ने उसे मानसिक रोगी बना दिया है। बीमारी के कारण ही वह मौत से दूर है। उसका दिल्ली के मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अस्पताल में भुल्लर अक्सर चिल्ला पड़ता है, जल्लाद आ रहे हैं, मुझे फांसी पर लटका देंगे। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अदालत व तिहाड़ प्रशासन को अवगत करा दिया है कि भुल्लर की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। डॉक्टर परेशान हैं कि उसकी बीमारी को किस रूप में लें।
वर्ष 1993 में भुल्लर ने यूथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर बम विस्फोट किया था। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 22 मार्च, 2002 को भुल्लर को फांसी की सजा सुनाई थी।

तिहाड़ जेल प्रवक्ता सुनील गुप्ता का कहना है कि कसाब को फांसी की खबर टेलीविजन पर देखने के बाद अफजल के चेहरे पर शिकन देखी गई थी, लेकिन उसकी दिनचर्या सामान्य रही।

abhisays
15-02-2013, 07:12 AM
आखिरी शाही स्नान का कई अखाड़ों ने किया बहिष्कार

वसंत पंचमी का शाही स्नान विवादों के साए में होने जा रहा है। अखाड़ों के बीच आपसी वैमनस्य खुल कर सामने आ गया है। शाही पथ पर नित्यानंद की शाही सवारी पर सबकी निगाह रहेगी। जिन अखाड़ों ने नित्यानंद के महामंडलेश्वर बनने का विरोध किया है पुलिस उन पर सतर्क निगाह रखेगी। पायलट बाबा समेत कई महामंडलेश्वरों ने शाही स्नान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वैष्णव अखाड़ों ने अपने को सबसे अलग कर लिया है। हालांकि वैष्णव साधु संतों ने अफसरों की मान मनौव्वल पर शाही स्नान के बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने शाही घाट का निरीक्षण करके क्लीनचिट दे दी है।

कुंभ पर्व के अंतिम शाही स्नान की तैयारी को लेकर गुरुवार को अखाड़ों के बीच पहले जैसा उत्साह नहीं दिखा। अखाड़ों में वह चहल-पहल भी नहीं रही। मौनी अमावस्या के स्नान में अव्यवस्था से खफा होकर बहुत से साधु संत वापस लौट गए हैं। पचास से अधिक महामंडलेश्वर भी यहां से चले गए हैं। पायलट बाबा समेत कई महामंडलेश्वरों ने शाही स्नान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पायलट बाबा के स्नान में सम्मिलित नहीं होने से उनके साथ के 17 अन्य महामंडलेश्वरों और भक्तों में काफी मायूसी है। महामंडलेश्वर परिषद ने बैठक करके स्नान नहीं करने का फैसला लिया है। इस बैठक में पायलट बाबा, स्वामी अर्जुन पुरी और स्वामी आत्म प्रकाश यति थे। जूना अखाड़े ने उन्हें इस समय निष्कासित कर रखा है। वैसे मेले में सबसे बड़ा विवाद स्वामी नित्यानंद को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर है। महानिर्वाणी अखाड़ा के इस फैसले से अन्य सभी अखाड़े खफा हैं।

निरंजनी और उदासीन बड़ा पंचायत अखाड़ा नित्यांनद के मसले पर खुलकर विरोध कर रहा है। संभावना है कि शुक्रवार को शाही स्नान के समय कोई बखेड़ा भी हो जाए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने इस मामले में चेतावनी दे रखी है। उनका साफ कहना है कि एक गलत चरित्र वाले व्यक्ति को शाही स्नान में सम्मिलित नहीं होने देना चाहिए। वैसे अखाड़ों ने शाही स्नान के लिए सामान्य भाव में अपनी तैयारी कर ली है। इस शाही स्नान में बहुत भव्यता नहीं रहने की संभावना है। योगगुरु रामदेव इस स्नान में नहीं होंगे। महानिर्वाणी अखाड़ा सबसे पहले स्नान करने जाएगा। क्रम में अंतिम निर्मल सबसे बाद में डुबकी लगाएगा।

abhisays
15-02-2013, 07:23 AM
पीढ़ियों का पिंडदान कर बनीं नागा संन्यासिन

http://images.jagran.com/images/14_02_2013-awdhutmahila.jpg


प्रयाग के महाकुंभ में क्लिक करें नागा संन्यासियों के अदभुत और रहस्यमय संसार को तो लोगों ने क़रीब से देखा, लेकिन एक मौका ऐसा भी आया जब 200 से अधिक महिलाओं को लोगों ने नागा संन्यास धारण करते हुए देखा. जूना अखाड़े से जुड़ी इन संन्यासी महिलाओं ने अपने केशों का त्याग और अपना पिंड दान करके अद्भुत नागाओं के संसार से खुद को जोड़ लिया. खुद को मृत घोषित करते हुए अपना पिंड दान करने वाली ये नागा संन्यासी महिलाएं वसंत पंचमी के अंतिम शाही स्नान में जूना अखाड़े के साथ विधिवत भाग ले रही हैं.
संगम में चल रहे दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में गुरुवार को इन नई संन्यासिनों का पहला चरण पूरा हुआ. इन नागा संन्यासिनों ने त्रिवेणी के किनारे हवन-पूजन के साथ अपना और अपनी इक्कीस पीढ़ियों का पिंड दान करके इस संसार से अपने को अलग कर लिया. त्रिवेणी के किनारे इन अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद इन सभी महिला संन्यासिनों ने अखाड़े की धर्मध्वजा के नीचे पूरी रात ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप किया. उसके बाद भोर में चार बजे बजे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने सभी को कान में गुरुमंत्र के अलावा संन्यास की दीक्षा प्रदान की और विजय संस्कार संपन्न किया. अखाड़े से जुड़ी क्लिक करें महिला संन्यासिनें भगवान दत्तात्रेय की मां अनूसुइया को अपनी आराध्य देवी मानकर उनकी पूजा करती हैं. ये नागा संन्यासिनें अब अखाड़े की जमात में विधिवत शामिल हो गई हैं. लेकिन अखाड़े इन को पूरी तरह से नग्न रहने की इजाजत नहीं देते, इसलिए ज्यादातर महिला संन्यासी केवल एक गेरुआ वस्त्र पहनती हैं. ऐसा माना जाता है कि महिलाओं का नग्न रहना भारतीय संस्कृति का खुला उल्लंघन है.
इस बार के महाकुंभ में महिला संन्यासियों को अखाड़ों ने खासा महत्त्व दिया है. इन महिला संन्यासियों ने अपनी धर्म ध्वजा स्थापित की है और माई बाडे की जगह उनका नाम भी बदल कर संन्यासिनी अखाड़े में परिवर्तित कर दिया गया है.

abhisays
15-02-2013, 07:27 AM
पद छोड़ने के बाद एकांत में रहेंगे पोप!


रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने संकेत दिए है वे इस महीने के अंत में अपना पद छोड़ने के बाद एकांत में जीवन बिताना चाहते हैं. रोमन पादरियों की एक बैठक में उन्होंने कहा, "हालांकि मैं अपना पद छोड़ रहा हूं लेकिन फिर भी आपके करीब रहूंगा... चाहे मैं दुनिया से छिप कर ही क्यों न रहूं." उन्हें 78 वर्ष की उम्र में पोप चुना गया था और अब उनकी उम्र 85 साल की है. जब सोमवार को उन्होंने अपना पद छोड़ने की घोषणा की तो दुनिया भर को बड़ा आश्चर्य हुआ. उन्होंने पद छोड़ने का कारण बढ़ती उम्र और खराब होती सेहत को बताया था. वेटिकन में मौजूद बीबीसी के संवाददाता एलेन जॉनस्टन का कहना है कि पोप पूरी तरह से सार्वजनिक जीवन से दूर जाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वो पद छोड़ने के बाद अपना जीवन वेटिकन के मठ में बिताएंगे और इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि नए पोप के साथ उनके संबंध किस तरह के रहेंगे. माना जा रहा है कि नए पोप का चुनाव ईस्टर से पहले हो जाएगा. ईस्टर इस साल 31 मार्च को मनाया जाएगा.

rajnish manga
15-02-2013, 01:22 PM
समाचारों की तारतम्यता बनाए रखने के लिए आपका धन्यवाद, अभिषेक जी. अलैक जी की खैरियत की कामना करते हुए हम उनकी प्रतीक्षा करते हैं.

mavali
15-02-2013, 06:03 PM
kya hua alaik ji ko

aspundir
15-02-2013, 06:42 PM
रूस में आसमान से बरसा 'बम', 500 जख्*मी

मॉस्*को. सेंट्रल रूस के यूराल इलाके में शुक्रवार को आसमान से 'बम' बरसा है। बताया जा रहा है कि यह उल्*का पिंड का विस्*फोट है। चेल्*याबिंस्*क शहर में कुदरत के इस अजीबोगरीब कहर की चपेट में आकर सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। रूस के गृह मंत्रालय के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 500 लोग जख्*मी हुए हैं।
उल्*का पिंड के शहर में गिरने से कम से कम छह रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। हादसे में इन इमारतों की हजारों खिड़कियां तहस-नहस हो गईं। पार्किंग में खड़ी कारों के अलार्म बजने शुरू हो गए। शहर में इमरजेंसी के हालात हैं। पुल्*कोवो ऑब्*जर्वेटरी के सरगेई स्मिरनोव ने एक न्*यूज चैनल से बातचीत में कहा कि अगले कुछ घंटों में इसी तरह के एक और उल्*का पिंड के धरती के वातावरण में प्रवेश करने की संभावना है।
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/02/15/9002_russia.jpg

aspundir
15-02-2013, 06:45 PM
अमरीकी संसद में मोदी की वाहवाही
वाशिंगटन। अमरीकी सांसद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुरीद होते जा रहे हैं। वे मोदी के विकास के मॉडल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अमरीकी सरकार को भी मोदी की राह पर चलने की सलाह दे रहे हैं।

अमरीका कांग्रेस में सांसद एफ.एन.फालियोमावेगा ने मोदी के काम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपनी सरकार से मोदी के विजन और विचारों का खुला और ज्यादा समर्थन करने के लिए कहा है। फालियोमावेगा का कहना है कि मोदी की अद्भुद नेतृत्व क्षमता के कारण उनका प्रदेश भारत का इकनोमिक पावर हाउस बन गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस तरह की उपलब्धि के कारण अमरीकी सरकार गुजरात को अलग नजरिए से देखेगी और वह मोदी के विचारों का खुला और ज्यादा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए काम किया है। उन्होंने लोगों की जिंदगी में सुधार के लिए गुजरात और दुनिया भर के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।

अमरीकी प्रतिनिधि सभा में वोटिंग का अधिकार नहीं रखने वाले फालियोमावेगा पहले ऎसे सांसद हैं जिन्होंने 113 वीं कांग्रेस में खुले रूप से मोदी का समर्थन किया है। इलिनियोस से रिपब्लिकन कांग्रेसमैन पिछले साल नवंबर में 112 वीं कांग्रेस में भी खुले रूप से मोदी का समर्थन किया था।

उन्होंने कहा कि मोदी जैसा विजन कम ही देखने को मिलता है। उनका नेतृत्व असाधारण है। अद्भुत नेतृत्व क्षमता के कारण ही फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियां गुजरात में फैक्ट्रियां लगा रही है। इससे भारत और अमरीका के व्यापारिक और निवेश के संबंध मजबूत होंगे।

aspundir
15-02-2013, 06:46 PM
अब गीतिका की मां ने की खुदकुशी, कांडा को ठहराया जिम्*मेदार

नई दिल्*ली. एयर होस्*टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी कांड में नया मोड़ आ गया है। अब गीतिका की मां ने भी खुदकुशी कर ली है। करीबियों ने कहा है कि गीतिका की मां अनुराधा शर्मा ने अशोक विहार वाले फ्लैट में खुदकुशी कर ली है। गीतिका के मामा और गीतिका मामले में केस लड़ रहे वकील ने इसकी पुष्टि की है कि गीतिका की मां ने खुदकुशी कर ली है।
अनुराधा शर्मा की लाश घर में पंखे से लटकी मिली है। परिवारवालों का कहना है कि गीतिका की मौत के बाद ही उसकी मां सदमे में थी। मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा का नाम है। सूत्रों के मुतातबिक सुसाइड नोट में अनुराधा ने अपनी मौत के लिए कांडा और अरुणा को जिम्*मेदार ठहराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

aspundir
15-02-2013, 06:48 PM
फिर बढ़ीं पेट्रोल और डीजल की कीमतें

नई दिल्ली।। महंगाई से परेशान आम आदमी को तेल कंपनियों ने भी जबरदस्त झटका दे दिया है। पेट्रोल और डीजल के दाम एकबार फिर बढ़ा दिए गए हैं। पेट्रोल के दाम में 1.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल के दाम 45 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। बढ़ी हुईं कीमतें आधी रात से लागू होंगी।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घाटे का हवाला देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ोतरी की है। कंपनियों का कहना है कि मौजूदा कीमत पर डीजल बेचने से उन्हें अभी भी करीब नौ रुपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। दिल्ली में पेट्रोल अब 68.76 रुपए और डीजल 48.10 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।

लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल के लिए 74.04 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा मुंबई में 75.50 रुपए, कोलकाता में 76.22, चेन्नै में 71.61, पटना में 73.41 रुपए और देहरादून में 71.68 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

aspundir
15-02-2013, 06:49 PM
3,546 करोड़ की डील रद्द होगी
नई दिल्ली। सरकार 3,546 करोड़ रूपए की 12 अगस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्य-101 हेलिकॉप्टर डील रद्द करने की तैयारी में है। रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने फरवरी 2010 में हुई इस डील को रद्द करने के लिए शुक्रवार को कार्रवाई शुरू की। सरकार ने इटली की रक्षा फर्म फिनमेक्कानिका की ब्रिटेन स्थित सहायक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न यह डील रद्द कर दी जाए।


इससे पहले सरकार ने गुरूवार को वीवीआईपीज के लिए लाए जाने वाले इन हेलिकॉप्टर्स के होने वाले सभी प्रकार के भुगतना पर रोक लगा दी थी। एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र के अनुसार - अगर 1980 के मध्य में सेना में अपनी उपयोगिता पर खरी उतरीं बोफोर्स हॉवित्जर तोपें व एचडीडब्ल्यू पनडुब्बी सौदे बीच में ही रद्द हो सकते हैं तो ये तो केवल वीवीआईज की यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर हैं।


अभी तक केवल तीन एडब्ल्यू-101 हेलिकॉप्टर की ही आपूर्ति हुई है। शेष नौ हेलिकॉप्टर तीन-तीन के बैच में मार्च,मई और जुलाई में लिए जाने हैं। भारत ने अभी तक सौदे का 50 प्रतिशत से थोड़ा अघिक भुगतान किया है।


संसद का बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू होना है। ऎसे संकेत हैं कि रक्षा मंत्रालय सीबीआई के औपचारिक रिपोर्ट दाखिल करने का भी इंतजार नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। मंत्रालय ने अगस्ता वेस्टलैंड के मुख्य कार्यकारी से इस मामले में रिश्वत के आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

aspundir
15-02-2013, 06:50 PM
चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल
नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है।

चौटाला ने कहा था कि वह अस्वस्थ हैं। उन्हें कई बीमारियां हैं इसलिए अग्रिम जमानत दी जाए। कोर्ट ने इस दलील के आधार पर उनको जमानत देने से इनकार कर दिया। चौटाला ने शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा सुनाए जाने के फैसले को भी चुनौती दी थी। इसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

16 जनवरी को ट्रायल कोर्ट ने चौटाला को दोषी ठहराते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उनके बेटे अजय चौटाला और दो आईएएस सहित कुल 58 लोगों को दोषी करार दिया था।

सजा सुनाने के बाद से चौटाला दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं। शिक्षक भर्ती घोटाला 12 साल पुराना है। 2000 में 3,206 जूनियर बेसिक टीचरों की भर्ती में घपला हुआ था। कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला को मुख्य साजिशकर्ता करार दिया था। उन्हें प्रिवेशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में दोषी करार दिया गया था।

aspundir
15-02-2013, 06:54 PM
मंत्री ने महिला रिपोर्टर पर किया सेक्सी कमेंट
नई दिल्ली। केरल में गुरूवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब केन्द्रीय मंत्री व्यालार रवि को कैमरे के सामने एक महिला के खिलाफ सेक्सी कमेंट करते हुए देखा गया। मंत्री ने महिला रिपोर्ट के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे केरल की महिला रिपोर्टर्स भड़क गई। उन्होंने मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

महिला रिपोर्टर व्यालार रवि से 1996 के सूर्यानेल्ली गैंग रेप केस में राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन की कथित भूमिका के बारे में प्रतिक्रिया मांग रही थी। रवि ने रिपोर्टर से कहा कि क्या तुम्हारी कुरियन से निजी खुन्नस है? मुझे लगता है कि ऎसा ही है।

क्या पूर्व में आपके और कुरियन के बीच कुछ हुआ था। इतना कहते ही महिला रिपोर्टर उखड़ गई। इसके बाद अन्य महिला पत्रकार भी उसके समर्थन में आ गई और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

aspundir
15-02-2013, 06:56 PM
मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेगा राजू श्रीवास्तव

नई दिल्ली। नेताओं का मजाक उड़ाने वाले मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अब राजनीति करेंगे। राजू अगले लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को चुनौती देंगे। समाजवादी पार्टी ने श्रीवास्तव को पार्टी प्रत्याषी घोषित किया है। उन्हें कानपुर से टिकट दिया गया है।

जायसवाल भी कानपुर से सांसद हैं। इससे पहले राजू के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबर थी लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने सपा का हाथ थाम लिया। राजू श्रीवास्तव यूपी के ही रहने वाले हैं। वह बिग बॉस,लॉफ इंडिया लॉफ और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। राजू कई फिल्मों में भी हास्य कलाकार की भूमिका निभा चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने मिर्जापुर से सांसद बालकुमार को फिट से टिकट दिया है। गाजीपुर से घोषित उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह का टिकट काटकर राधे मोहन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। ओम प्रकाश सिंह यूपी की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री हैं। 9 फरवरी को इनके विभाग में परिवर्तन कर पर्यटन मंत्रायल दिया गया था। इससे पहले वह भूमि संरक्षण और परती भूमि विकास विभाग के मंत्री थे। यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। सपा ने अब तक 65 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
http://www.rajasthanpatrika.com/NewsImages/2-2013/991880-f-662085624.jpeg

aspundir
15-02-2013, 07:00 PM
यौन शोषण मामला,आनंद को 5 साल की सजा
न्यूयार्क। भारतीय मूल के अमरीकी फैशन डिजाइनर आनंद जान ने माडलिंग का काम दिलाकर एक महिला का यौन शोषण करने के आरोपाें को स्वीकार कर लिया है और इसके बाद अदालत ने उसे पांच साल क ी सजा सुनायी है।

आनंद ने अदालत के सामने अपना अपराध स्वीकार किया जिसकेबाद उसे पांच साल के कारावास की सजा सुनाई गई। ऎसे ही आरोपन्यूयार्क। भारतीय मूल के अमरीकी फैशन डिजाइनर आनंद जान ने माडलिंग का काम दिलाकर एक महिला का यौन शोषण करने के आरोपाें को स्वीकार कर लिया है और इसके बाद अदालत ने उसे पांच साल क ी सजा सुनायी है।

आनंद ने अदालत के सामने अपना अपराध स्वीकार किया जिसकेबाद उसे पांच साल के कारावास की सजा सुनाई गई। ऎसे ही आरोपाें में आनंद क ो कैलीफोर्निया की एक अदालत ने भी दोषी पाया गया था और अदालत ने उसे 59 साल की सजा सुनाई थी। असिस्टेंट डिस्ट्रिक एटोर्नी मैकसाइन रोसेनथल ने कहा कि आनंद के खिलाफ टेक्सास राज्य में भी ऎसा ही एक और मुकदमा चल रहा है। में आनंद क ो कैलीफोर्निया की एक अदालत ने भी दोषी पाया गया था और अदालत ने उसे 59 साल की सजा सुनाई थी। असिस्टेंट डिस्ट्रिक एटोर्नी मैकसाइन रोसेनथल ने कहा कि आनंद के खिलाफ टेक्सास राज्य में भी ऎसा ही एक और मुकदमा चल रहा है।

aspundir
15-02-2013, 07:02 PM
एयरलाइन कलेंडर पर भड़की सरकार
बैंगकाक। थाईलैंड की बजट एयरलाइन 'नोक एयर' प्लेंस का एकसेक्सी कलेंडर सुर्खियों में बना हुआ है। इस कलेंडर में एयरक्राफ्ट के साथ लड़कियों को बिकनी पहले दिखाया गया है। नोक के सिग्नेचर कलर(येलो) की बिकनी पहले 12 लड़कियां प्लेन के सामने खड़ी है जिसे थाई सरकार ने अपनी सभ्यता और संस्कृति के मुताबिक नहीं माना है। खासतौर पर महिलाओं के सम्मान को देखते हुए थाई सरकार इस कलेंडर को लेकर भड़की हुई है।
http://www.rajasthanpatrika.com/NewsImages/2-2013/nok-air-f--602973172.jpeg
'नोक एयर' के कलेंडर में गर्ल मॉडल्स के इस अंदाज को एयरलाइन ने सेक्सी और उत्तेजक तो माना है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि एयरलाइन बिजनेस को हर देश में इसी अंदाज से देखा जाता है। फिर भला वो अपनी ब्रांडिंग में बिकनी पहले सेक्सी लड़ंकियों का इस्तेमाल क्यों नहीं करें।

aspundir
15-02-2013, 07:02 PM
'राज' ही रहेंगे जरदारी के भ्रष्टाचार
इस्लामाबाद। स्विटजरलैंड के अधिकारियों ने पाकिस्तान को सूचित किया है कि वे कानूनी बंदिशों के कारण राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ छह करोड़ डॉलर राशि के भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से नहीं खोल सकते। यह जानकारी मीडिया रपटों में रविवार को सामने आई है।

पाकिस्तान सरकार द्वारा नवम्बर 2012 में लिखे गए एक पत्र के जवाब में स्विटजरलैंड के अधिकारियों ने ऎसा करने में असमर्थता जाहिर की है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत राष्ट्राध्यक्ष के रूप में जरदारी को सभी आपराधिक आरोपों से छूट प्राप्त है। पाकिस्तान सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के लिए पत्र लिखा था। जियो न्यूज के अनुसार, संघीय कानून मंत्री फारूक एच. नाइक ने स्विस प्रशासन से पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है।

समाचार पत्र डान के अनुसार, स्विस अटॉर्नी जनरल ने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में कानून मंत्रालय से कहा है कि चूंकि स्विस कानूनों के तहत इन मामलों की मियाद पूरी हो चुकी है, लिहाजा इन्हें फिर से खोला नहीं जा सकता।

डेली टाइम्स के अनुसार, कानूनी विशेषज्ञों ने कहा है कि स्विटजरल्ौंड में मामलों की मियाद पूरी हो चुकी है और जरदारी को राष्ट्रपति के नाते छूट मिली हुई है, लिहाजा मामले फिर से शुरू होने की सम्भावना न के बराबर है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय और स्विटजरलैंड स्थित पाकिस्तानी दूतावास के जरिए स्विस अटॉर्नी को भेजे गए एक पत्र में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति को पाकिस्तान के संविधान तथा अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत छूट प्राप्त है।

जरदारी और उनकी पत्नी व पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर संदेह रहा है कि उन्होंने, 1990 के दशक में सीमा शुल्क निरीक्षण के ठेके चाहने वाली कम्पनियों से प्राप्त हुई लगभग 1.20 करोड़ डॉलर की कथित रिश्वत राशि स्विस बैंक खातों में ठिकाने लगाई थी।

जरदारी और भुट्टो को तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 2007 में राष्ट्रीय सुलह अध्यादेश (एनआरओ) के तहत माफी दे दी थी। इसके कारण दोनों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित हो पाई थी। राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों को भ्रष्टाचार के मामलों में छूट देने वाले एनआरओ को सर्वोच्च न्यायालय ने 2009 में अवैध घोषित कर दिया था।

पाक सर्वोच्च न्यायालय ने 2012 में यूसुफ रजा गिलानी को न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराते हुए प्रधानमंत्री पद से तथा सांसद के रूप में अयोग्य ठहरा दिया था, क्योंकि उन्होंने जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र लिखने से मना कर दिया था।

aspundir
15-02-2013, 07:03 PM
अफगानिस्तान से नाटो की वापसी शुरू
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान से उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की वापसी का प्रथम चरण रविवार से शुरू हो गया। सैन्य साजोसामान से भरे 25 कंटेनर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में प्रवेश कर गए। यह जानकारी मीडिया रपटों में सामने आई है। डान न्यूज ने कहा है कि 25 कंटेनरों को तोरखाम से कराची जाने के लिए नियमित सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

ये कंटेनर जहाजों पर लदने के लिए पत्तन शहर कराची जा रहे हैं। अफगानिस्तान से अमेरिकी कार्गो की ढुलाई के लिए जिम्मेदार निजी कम्पनी, बिलाल एसोसिएट्स में कार्यरत फवाद खान ने कहा कि उनकी कम्पनी ने तोरखम सीमा चौकी पर अमेरिकी रक्षा उपकरणों को पहुंचाया।

फवाद के हवाले से कहा गया है कि कस्टम क्लियरेंस के बाद कंटेनरों का काफिला कराची के लिए रवाना हुआ। अमेरिका ने इस वर्ष हजारों सैनिकों की वापसी की योजना बनाई है। अफगानिस्तान में फिलहाल 60,000 अमेरिकी सैनिक हैं। नाटो ने पूर्ण वापसी के लिए 2014 की समय सीमा निर्धारित की है। इसके लगभग 150,000 सैनिक हैं।

aspundir
15-02-2013, 07:04 PM
‘इसराइली गुप्त अभियानों का खुलासा करने वाला था जाइगियर’

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया है कि कैदी एक्स के नाम से पहचाना जाने वाला मोसाद का संदिग्ध जासूस बेन जाइगियर इसराइली खुफिया अभियानों का खुलासा करने वाला था। मीडिया रिपोर्ट में आस्ट्रेलियाई सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा गया कि जाइगियर हो सकता है कि खुलासा करने वाला हो, लेकिन उसे कभी मौका ही नहीं मिला। एएपी समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह फर्जी आस्ट्रेलियाई पासपोर्टों के इस्तेमाल सहित इसराइली खुफिया अभियानों का खुलासा करने की प्रक्रिया में था। खबर में बताया गया कि वह आस्ट्रेलियाई सरकारी मीडिया के समक्ष इसका खुलासा करता, इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आस्ट्रेलियाई सूत्रों से विरोधाभासी रिपोर्टें मिली हैं, जिनमें कहा गया कि आस्ट्रेलियाई खुफिया संगठन (एएसआईओ) को इसराइली समकक्षों ने जाइगियर के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पूरी जानकारी नहीं दी ।

aspundir
15-02-2013, 07:04 PM
पवित्र स्थल से पकड़ीं गई दस महिलाएं

यरूशलम। इजराइल की पुलिस ने प्रार्थना के दौरान इस्तेमाल होने वाली शाल पहनी दस महिलाओं को परंपराग रूप से पुरूषों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पवित्र क्षेत्र से पकड़ा है। यरूशलम के वेस्टर्न वाल में घटी इस घटना के बाद से महिलाओं के अधिकारों के सवाल पर फिर से बहस शुरू हो गई है। वेस्टर्न वाल पुरातनपंथी है और इसके कानून में महिलाओं को प्रेयर के दौरान पहने जाने वाली शाल के इस्तेमाल और सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक पुस्तक पढ़ने पर रोक है।

यह कट्टरपंथी गुट है और इसकी देश की राजनीति पर महत्वपूर्ण पकड़ हैं। जिन महिलाओं को पकड़ा गया है उनमें सुधारवादी और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता सुसान सिलवर्मन भी शामिल हैं। सुसान के साथ ही दो अमेरिकी तथा इजराइली भी हैं जो उनके सुधारवादी आंदोलन से जुड़ी हुई हैं। आंदोलनकारी लंबे समय से समाज में लिंग समानता की वकालत कर रहा है। यह गुट हर माह वेस्टर्न वाल में पूजा अर्चना करता है। यहूदी धर्मगुरू का कहना है कि प्रेयर में करीब सौ महिलाएं हिस्सा ले रहीं थी।

aspundir
15-02-2013, 07:05 PM
कंबोडिया में नर्तक दल पर बम हमला
नॉमपेन्ह। कंबोडिया में नर्तक दल पर एक आदमी ने बम से हमला कर दिया जिसमें 14 लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

प्रांतीय सैन्य पुलिस के प्रमुख जनरल पोर वन्नाक ने बताया कि बट्टामबैंग प्रांत के टकरेय गांव में शनिवार रात 9:15 बजे हमला किया गया।

उन्होंने कहा कि चीनी चंद्र नववर्ष के स्वागत में आयोजित उत्सव में ग्रामीण नाच गा रहे थे कि उसी दौरान किसी ने उन पर बम फेंक दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं है, लेकिन यह ग्रामीणों के आपसी विवाद से जुड़ा है।

aspundir
15-02-2013, 07:06 PM
सूडान में संघर्ष,25 लोगों की मौत
जुबा/खारतूम। सूडान और दक्षिणी सूडान में सीमाओं पर शनिवार को हुए ताजा संघर्ष में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई तथा 35 लोग घायल हो गए।

दक्षिणी सूडान की सेना के प्रवक्ता फिलिप एक्यूर ने बताया किदेश के पूर्वोत्तर निले प्रांत के ओबेद में सैनिकों और विद्रोही लड़ाकों के बीच संघर्ष में सात लड़ाके मारे गए। सेना ने मुठभेड़ के दौरान सूडानी सेना के एक ट्रक पर भी कब्जा कर लिया।

दूसरी तरफ सूडान की सीमा के भीतर दक्षिणी कोरडोफन प्रांत में अबुजिबेहा इलाके में सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट (नार्थ) के विद्रोही लड़ाकों ने हमला कर दिया। हमले में 17 लोग मारे गए जबकि 35 लोग घायल हुए हैं।

aspundir
15-02-2013, 07:07 PM
यूरोप में गहराया घोड़े के मांस का विवाद

यूरोप में इन दिनों खाने की चीजों में गाय के मांस के नाम पर घोड़े का मांस प्रयोग किए जाने को लेकर तीखा विवाद चल रहा है.
पश्चिमी देशों में गाय के मांस का खाने में व्यापक इस्तेमाल होता है. लेकिन अब वहां इसके स्थान पर कई तरह के फ्रोजन खाद्य उत्पादों में घोड़े का मांस दिए जाने के कई मामले सामने आए हैं.
फ्रांस में जहां एक कंपनी का लाइसेंस जानबूझ कर घोड़े का मांस इस्तेमाल करने के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है वहीं ब्रिटेन में पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
दूसरी तरफ जर्मनी में भी मांस युक्त फ्रोजन चीजों को बाजार से हटाया जा रहा है.

aspundir
15-02-2013, 07:10 PM
गांधीजी का लिखा ख़त 96 लाख में बिका

महात्मा गांधी के लिखे ख़त की नीलामी से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि वो ख़त ज़्यादा से ज़्यादा 10 से 15 हज़ार पाउंड यानी लगभग आठ से बारह लाख के बीच में बिकेगा. लेकिन जब नीलामी हुई तो नतीजा कुछ और निकला.
महात्मा गांधी का लिखा सिर्फ़ एक पत्र लगभग 96 लाख रूपए में बिका.
गांधी ने वो ख़त 1943 में लिखा था जब अंग्रेज़ों ने उन्हें क़ैद कर रखा था.

उस ख़त में गांधी ने अपनी आज़ादी की गुहार लगाई थी.
ब्रिटेन में लडलो के शहर श्रौपशायर में हुए नीलामी के बाद नीलामी करने वाली संस्था मलौक्स के मालिक रिचर्ड वेस्टवुड ब्रुक्स ने कहा, "मुझे यक़ीन है कि किसी भी भारतीय नेता के ज़रिए लिखे गए पत्र की अबतक की ये सबसे बड़ी क़ीमत लगी है."
ब्रुक्स के अनुसार गांधी का ये ख़त एक भारतीय नागरिक के पास था जो स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी के साथ थे.

ब्रुक्स के मुताबिक़ भारतीय नागरकि ने वो ख़त इसलिए नीलाम कर दिया क्योंकि उससे मिलने वाली रक़म के ज़रिए उन्हें अपने घर का ख़र्च चलाना था.
ख़त पर बंदीगृह का पता लिखा है और 26 अक्तूबर, 1943 की तारीख़ पड़ी हुई है.
ब्रुक्स के मुताबिक़ ये ख़त अब तक नीलाम किए गए गांधी के महत्वपूर्ण ख़तों में से एक है क्योंकि इससे भारत की आज़ादी के लिए गांधी की ख़ुफ़िया बातचीत का पता चलता है.
भारत के तत्कालीन अतिरिक्त सचिव को लिखे गए इस ख़त में गांधी अपनी और अपने समर्थकों की रिहाई की अपील करते हैं.

इसी संस्था ने पिछले साल गांधी के चश्मे और उनकी कुछ धार्मिक किताबें नीलाम की थीं.

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:29 PM
नशीद को कानून का पालन करना चाहिए : अमेरिका

वाशिंगटन। मालदीव के घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका ने कहा है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति नशीद के खिलाफ अदालत में लंबित मामलों में कानून के तहत उचित प्रक्रिया लागू की जानी चाहिए और सभी पक्षों को हिंसा के उपयोग को खारिज करना चाहिए। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि अमेरिका माले में जारी घटनाक्रम से चिंतित है। हम सभी पक्षों से शांत रहने, हिंसा का उपयोग खारिज करने और तनाव बढ़ाने वाली बयानबाजी से बचने का आग्रह करते हैं। पूर्व राष्ट्रपति नशीद को उनके खिलाफ अदालत में लंबित मामलों में कानून के तहत उचित प्रक्रिया दी जानी चाहिए। नुलैंड ने एक बयान में आग्रह किया है कि सात सितंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशवादी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मालदीव की निर्वाचन प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा और उसमें जनता का विश्वास अवश्य ही बनाए रखना चाहिए। इन चुनावों में भाग ले रहे सभी दलों को अपनी पसंद के प्रत्याशी को टिकट देने में सक्षम होना चाहिए। हम सभी पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वह आगे का रास्ता बनाएं, जो मालदीव की लोकतांत्रिक संस्थानों, कानून के शासन, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का सम्मान करे। उन्होंने कहा कि नशीद ने माले में भारतीय उच्चायोग में शरण मांगी है और तब से अमेरिकी दूतावास वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क बनाए हुए है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:30 PM
मालदीव की स्थिति पर नजर रखे हैं बान

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ‘चिंता’ के साथ मालदीव के घटनाक्रम पर नजर रखे हैं, जहां पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भारतीय उच्चायोग से शरण मांगी है। बान ने सभी राजनीतिक दलों से संयम बरतने, संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने और स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए सही माहौल तैयार करने की अपील की है। बान के प्रवक्ता द्वारा यहां जारी वक्तव्य में कहा गया कि सात सितंबर का चुनाव लड़ रहे सभी राजनीतिक दलों को कानून और संविधान के मुताबिक अपने पसंद का उम्मीदवार खड़ा करने के लिए सक्षम होना चाहिए। इस बीच, विदेश मंत्री सलामन खुर्शीद ने फोन पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल समद अब्दुल्ला से नशीद के भारतीय उच्चायोग से शरण मांगने से पैदा हुए ‘आसामान्य हालात’ के हल के लिए चर्चा की। खुर्शीद ने ‘सब के लिए संतोषजनक’ हल की उम्मीद जताई है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:30 PM
हेगल का नामांकन रुका
रक्षा मंत्री पद के लिए ओबामा के उम्मीदवार के सामने दिक्कतें

वाशिंगटन। अमेरिका के इतिहास में पहली बार सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों ने रक्षा मंत्री पद के एक दावेदार को रोक दिया, जिस पर व्हाइट हाउस ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए इसे ‘राष्ट्र हित’ के खिलाफ कार्रवाई करार दिया। बहरहाल, व्हाइट हाउस और सांसदों ने विश्वास जताया कि सीनेट हेगल को अगले रक्षा मंत्री के तौर पर मंजूरी देगी। रक्षा मंत्री के तौर पर हेगल के नामांकन को 58-40 मतों से रोके जाने के बाद व्हाइट व्हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि आज की कार्रवाई सीनेट के बहुसंख्यक रुख और हमारे देशहित दोनों के खिलाफ है। कार्नी ने कहा कि समय की यह बर्बादी बिना किसी नतीजे के नहीं है। हमारे 66,000 पुरुष और महिलाएं अफगानिस्तान में तैनात हैं और हमें जरूरत है कि हमारा नया रक्षा मंत्री युद्ध को एक जिम्मेदारी भरे खात्मे पर लाने पर अहम फैसलों का हिस्सा बने। बाद में एक वक्तव्य में हेगल के नामांकन को रोकने वाले सीनेटर रैन पॉल ने अपने फैसले का बचाव किया। इस रोक को हटाने के लिए 60 सीनेटरों की जरूरत है, जिसमें कल डेमोक्रेट को दो वोट कम पड़ गए।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:31 PM
भारतीय फैशन डिजाइनर को जेल

न्यूयॉर्क। नवोदित मॉडलों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में कैलिफोर्निया में 59 साल कैद की सजा का सामना कर रहे भारतीय अमेरिकी फैशन डिजाइनर आनंद जॉन ने एक संघीय अदालत में एक महिला को मॉडलिंग का काम दिलाने का प्रलोभन देकर उसका उत्पीड़न करने का गुनाह कबूल किया, जिसके बाद उसे पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में जॉन ने यौन अपराध का एक आरोप कबूल किया और संघीय अभियोजकों के साथ हुए आग्रह समझौते के तहत उसे पांच साल कैद की सजा सुनाई गई। समझौते के तहत मैनहट्टन के अभियोजकों ने उसके खिलाफ लगभग पूरा मामला हटा लिया। इससे पहले फैशन डिजाइनर के खिलाफ न्यूयॉर्क में दर्जनभर महिलाओं को शिकार बनाने का आरोप लगाया गया था। केरल में जन्मे फैशन डिजाइनर को कैलिफोर्निया में 2007 में सात नवोदित मॉडलों के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल कैलिफोर्निया की जेल में 59 साल की सजा काट रहा है। संघीय अभियोजकों के साथ हुए समझौते में जॉन ने एक नवोदित महिला मॉडल के खिलाफ यौन अपराध का आरोप स्वीकार किया। अतिरिक्त जिला एटॉर्नी मैक्सिन रोजेंथल ने जज को बताया कि पीड़ितों को कई सारे सुनवाइयों में बयान देने से बचाने के लिए और कैलिफोर्निया में उसकी लंबी सजा को ध्यान में रखते हुए समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि यह सजा कैलिफोर्निया में दी गई 59 साल की सजा के साथ ही चलेगी और उसे इसे अलग से नहीं करना पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:31 PM
जरदारी चाहते हैं चुनाव में देरी : शरीफ

लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर आम चुनाव में देरी करने का आरोप लगाया। पीएमएल एन के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में ताहिर उल कादरी द्वारा चुनाव आयोग को पुनर्गठित करने की याचिका के लिये आटॉर्नी जनरल के समर्थन को देखकर लगता है कि राष्ट्रपति जरदारी आम चुनाव को टाल रहे हैं और इन्हें देर से करवाना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कादरी की उस याचिका को रद्द कर दिया, जिसमें चुनाव आयोग को भंग करने की मांग की गई थी। कोर्ट का कहना था कि कादरी इस तरह की याचिका दायर करने के लिए योग्यता सिद्ध नहीं कर पाए हैं। कोर्ट ने कादरी की कनाडाई राष्ट्रीयता पर भी सवाल उठाये थे। शरीफ ने कहा कि अटॉर्नी जनरल द्वारा याचिका का समर्थन करवाकर जरदारी ने सिद्ध कर दिया है कि चुनावों को देर से करवाने में वह ही शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों को देर से करवाने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने में जरदारी का ही हाथ है। यह पहला मौका है, जब किसी विपक्षी नेता ने जरदारी पर सीधे उंगली उठाई है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:32 PM
तालिबान ने ठुकराई मलिक की मांग
पाक गृहमंत्री चाहते थे बातचीत से पहले संघर्ष विराम

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान ने किसी भी शांति वार्ता से पहले संघर्ष विराम करने की गृहमंत्री रहमान मलिक की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि वार्ता प्रक्रिया के बाद ही संघर्ष विराम होगा। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा कि संभावित बातचीत के एजेंडा में संघर्ष विराम एक मुद्दा हो सकता है। एहसान एक बार पहले संघर्ष विराम की संभावना को पूरी तरह खारिज कर चुके हैं। उन्होंने मलिक की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री ने शांति वार्ता की पेशकश के प्रति गंभीर रवैया नहीं अपनाया। एहसान ने एक अज्ञात स्थान से फोन पर बताया कि हमने बातचीत के लिए पेशकश की थी। हमें अभी तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। मलिक ने कहा था कि अगर तालिबान महीनेभर के लिए संघर्ष विराम की घोषणा करता है और उद्देश्यपूर्ण नतीजों को हासिल करने के लिहाज से धार्मिक विद्वानों की जिरगा बनाता है, तो सरकार उनके साथ बातचीत के लिए तैयार होगी। मलिक ने एहसान की निंदा करते हुए पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद और उनके नायब वलीउर रहमान से कहा था कि उनका प्रवक्ता उनके प्रति वफादार नहीं है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की पंजाब शाखा के प्रमुख असमतुल्ला मुआविया ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत के लिए वे एक उच्चस्तरीय दल बनाने पर राजी हो गए हैं। उसने कहा कि टीम के सदस्यों के नाम तभी घोषित किए जाएंगे, जब तालिबान को लगेगा कि सरकार और सेना बातचीत के लिए गंभीर हैं। मुआविया ने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया के बिना कोई भी राजनीतिक पहल बेकार रहेगी। सम्बंधित घटनाक्रम में एहसान ने मीडिया से कहा कि आतंकवाद के मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाने के पाकिस्तान के राजनीतिक दलों के आह्वान के बाद तालिबान ने अपने शूरा या परिषद की बैठक बुलाई है। एहसान ने कहा कि शूरा पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर किसी जगह बैठक करेगी। अवामी नेशनल पार्टी द्वारा कल इस्लामाबाद में आयोजित सम्मेलन में 27 राजनीतिक दलों और वकीलों के संगठनों ने कहा कि देश में शांति स्थापित करने के लिए उग्रवादियों के साथ बातचीत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। संगठनों ने कहा कि संविधान, कानून और राष्ट्रीय सुरक्षा तथा राष्ट्रीय संप्रभुता की सीमाओं के दायरे में आतंकवाद के मुद्दे का समाधान निकाला जाना चाहिए। इस्लामाबाद में राजनीतिक दलों के मशविरे के दौरान भी उग्रवादियों ने देश के पश्चिमोत्तर इलाके में बम और आत्मघाती हमले किए, जिनमें 21 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने बन्नू के एक थाने में आत्मघाती हमले की और हंगू की एक सुरक्षा चौकी पर आत्मघाती कार हमले की जिम्मेदारी ली थी। तालिबान के प्रवक्ता एहसान ने मीडियाकर्मियों से कहा कि जब तक शांति समझौता पूरा नहीं होता, तब तक उनका संगठन हमले जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि जब तक शांति समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जाता, हम ऐसे और हमले करते रहेंगे।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:36 PM
अमेरिकी राजनयिक की गाड़ी मोटरसाइकल से टकराई, एक की मृत्यु

इस्लामाबाद। राजधानी इस्लामाबाद में एक अमेरिकी राजनयिक का वाहन एक मोटरसाइकल से टकरा गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि दुर्घटना कल रात साढ़े नौ बजे राजधानी इस्लामाबाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र के प्रमुख सड़कों में से एक कांस्टीट्यूशन एवेन्यू के निकट हुई। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के शिकार बने दो पाकिस्तानी नागरिकों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां एक ने मध्यरात्रि में दम तोड़ दिया। इस बीच, अमेरिकी दूतावास से जारी एक बयान में स्वीकार किया गया कि उसके मान्यताप्राप्त राजनयिकों में से एक का जुड़ाव सड़क दुर्घटना से है और उसका वाहन मोटरसाइकल से टकराया था। बयान में कहा गया कि अमेरिकी दूतावास कर्मी को भी मामूली चोटें आई। उनका इलाज किया गया और छुट्टी दी गई। अमेरिकी दूतावास इस हादसे से प्रभावित परिवारों को हार्दिक संवेदना पेश करता है। हमने जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों का पूर्ण सहयोग किया है और करते रहेंगे और वित्तीय सवालों या चिंताओं के समाधान के लिए अपनी स्थानीय बीमा कंपनी के मार्फत काम कर रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने ट्विटर पर डाले गए एक संदेश पर कहा कि उन्होंने पुलिस को कानून के मुताबिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:36 PM
विद्रोह का सामना हुआ तो सीपीसी का होगा सोवियत जैसा पतन : चिनफिंग

बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के नए नेता शी चिनफिंग ने पार्टी सदस्यों को आगाह किया है कि अगर वैचारिक विद्रोह, सैन्य दगाबाजी तथा भ्रष्टाचार से सामना हुआ, तो सीपीसी का भी हस्र सोवियत संघ की तरह हो सकता है। चिनफिंग ने गुगांदोंग प्रांत के अपने दिसंबर के दौरे के समय पार्टी नेताओं से कहा कि चीन को पूर्व सोवियत संघ से सीख लेने की जरूरत है। समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के अनुसार चिनफिंग ने कहा कि सोवियत संघ का पतन क्यों हुआ? सोवियत की कम्युनिस्ट पार्टी का पतन क्यों हुआ? इसका प्रमुख कारण यह था कि उनके आदर्श और प्रतिबद्धताएं कमजोर पड़ गई थीं। चिनफिंग के इस दौरे की खबरें में की आधिकारिक मीडिया में आई थीं, लेकिन इन बातों को सार्वजनिक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आखिरकार सोवियत संघ के आखिरी नेता मिखाइल गोर्बाच्योफ की ओर से सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी के पतन का ऐलान किया गया और सब कुछ खत्म हो गया। चिनफिंग ने सोवियत संघ के पतन का हवाला देते हुए कहा कि आखिर में कोई वास्तविक व्यक्ति नजर नहीं आया। कोई विरोध जताने भी नहीं आया। चीन में सीपीसी का शासन 64वें साल में प्रवेश कर चुका है। चिनफिंग ने कहा कि हम बड़ी ताकत हैं और जब बुनियादी मुद्दों की बात करें, तो गलतियों को इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। कुछ महीने पहले चीन के उप राष्ट्रपति झाउ जिनतांग ने कहा था कि सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी का पतन 74 साल के बाद 1991 में हुआ। यह सीपीसी के खिलाफ सजग होने वाला और बड़ा सबक सीखने का समय है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:37 PM
शिवसेना नेता दत्ता नलावड़े का निधन

मुंबई। शिवसेना नेता दत्ता नलावड़े का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। नलावड़े ने गुरुवार देर रात जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह कुछ समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। उनके परिवार में तीन बेटियां हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता नीलम गोरहे ने कहा कि अंतिम संस्कार वर्ली में अपराह्न तीन बजे किया जाएगा। शिवसेना-भाजपा के शासनकाल में नलावड़े 1995 से 1999 के बीच महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष रहे। वह चार बार विधायक रहे और 1986 में एक वर्ष के लिए मुंबई के मेयर रहे।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:37 PM
बेरा को भरोसा, अमेरिकी सियासत में शामिल होंगे और भी भारतीय

वाशिंगटन। अपनी हिंदुस्तानी विरासत पर नाज जताते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही वह दिन आएगा जब उनके समुदाय के कई सदस्य न सिर्फ अमेरिकी प्रतिनिधि सभा बल्कि सीनेट में भी दिखेंगे। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक सांसद 47 वर्षीय बेरा ने कहा कि आज मैं कांग्रेस में हूं, क्योंकि मैं भारतीय मूल का अमेरिकी हूं। बेरा अभी तक अमेरिकी संसद में चुने जाने वाले भारतीय मूल के बस, तीसरे अमेरिकी हैं। वह अपने सम्मान में और प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित होने वाली पहली हिंदू तुलसी गबार्ड के सम्मान में भारतीय राजदूत की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम उस पीढ़ी की वजह से यहां पहुंचे, जो हमसे पहले आई। अब जब दरवाजा खुला है, यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि हम उस रास्ते को बनाएं, क्योंकि जब मैं भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की मेधा को देखता हूं, तो पाता हूं कि यह काफी नहीं है कि सिर्फ हम दो ही चुने जाएं। यह अगली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने की बात है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:38 PM
पाक ने किया परमाणु मिसाइल का परीक्षण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपने सामरिक बलों की क्षमताओं के आकलन के एक हिस्से के रूप में आज 180 किलोमीटर की दूरी तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह चार दिन में इस मिसाइल प्रणाली का दूसरा परीक्षण है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि कम दूरी तक जमीन से जमीन पर मार करने वाली हत्फ-2 या अब्दाली मिसाइल का परीक्षण ‘जमीन आधारित बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के सत्यापन की प्रक्रिया’ का एक हिस्सा था। बयान में परीक्षण को सफल करार दिया गया, लेकिन यह नहीं बताया कि परीक्षण कब किया गया। बयान में बताया गया कि मिसाइल ‘अत्यंत सटीकता’ के साथ परमाणु या पारंपरिक आयुध ले जा सकती है। बयान में कहा गया है कि अपने विविध युक्तिचालक विकल्पों के साथ हथियार प्रणाली पाकिस्तान के सामरिक बलों को एक संचालनात्मक स्तर की क्षमता प्रदान करती है। उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी को पाकिस्तान ने परमाणु सक्षम हत्फ-9 मिसाइल का परीक्षण किया था, जिसकी मारक क्षमता 600 किलोमीटर की है। पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि हथियार प्रणाली का डिजाइन टैक्टिकल मिसाइल रोधी रक्षा प्रणालियों को परास्त करने के लिए किया गया है। उधर, रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि हत्फ-9 मिसाइल प्राथमिक रूप से भारत के ‘कोल्ड स्टार्ट’ सैन्य सिद्धांत पर लक्षित है। इस सिद्धांत में युद्ध में छोटे समेकित युद्ध समूहों के त्वरित प्रहार की बात कही गई है। ज्वाइंट चीफ्स आॅफ स्टाफ कमिटी अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम वाइने, सामरिक योजना डिविजन निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) खालिद अहमद किदवई, सेना सामरिक बल कमांड प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल तारिक जिलानी के साथ सामरिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी और सामरिक संगठनों के वैज्ञानिक तथा इंजीनियर आज के परीक्षण के साक्षी बने। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को सफल परीक्षण की बधाई दी।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:39 PM
परमाणु मुद्दा : फ्रांस चाहता है, ईरान को मनाए भारत
होल्लांद ने भारत को बताया 'शांति की शक्ति'

नई दिल्ली। विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर ईरान से वार्ता के लिए ‘पी फाइव प्लस वन’ में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले फ्रांस ने आज भारत से गंभीर वार्ता में शामिल होने तथा परमाणु अप्रसार के सम्बंध में अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के पालन के लिए अपने ‘घनिष्ठ मित्र’ को ‘राजी’ करने को कहा। फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होल्लांद ने यहां एक व्याख्यान के दौरान ईरान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा कि फ्रांस की जनता भी उन्हें ‘दोस्त’ मानती है। उन्होंने इसके साथ ही तेल समृद्ध देश से अपने दायित्वों को पूरा करने की भी अपील की। भारत को ‘शांति की शक्ति’ बताते हुए होल्लांद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को पूर्णकालिक स्थायी सदस्यता दिए जाने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि विश्व की सुरक्षा में भारत की मौजूदगी की जरूरत है। नेहरू मेमोरियल लाइब्रेरी में यहां अति विशिष्ट दर्शकों के बीच माधवराव सिंधिया स्मृति व्याख्यान में होल्लांद ने भारतीय लोकतंत्र, उसके धर्मनिरपेक्षतावाद तथा सौ साल मना रहे उसके ‘सर्वाधिक लोकप्रिय’ सिनेमा की जी खोलकर तारीफ की। अपने 25 मिनट के व्याख्यान में होल्लांद ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने भारत से कहा कि वह ईरान के साथ अपनी दोस्ती और प्रभाव का इस्तेमाल कर उसे उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता को राजी करे। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि भारत और उसकी जनता ईरान तथा उत्तर कोरिया के करीब है। इससे भी कहीं अधिक यह महत्वपूर्ण है कि भारत इस महान राष्ट्र ईरान को अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने के लिए गंभीर वार्ता में शामिल करने तथा परमाणु अप्रसार पर वार्ता को राजी करे। होल्लांद ने कहा कि भारत वर्ष 2014 के बाद से अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर चिंतित है, जब नाटो बल वहां से जाना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को खुद अपने भविष्य के बारे में तय करना होगा और इस संदर्भ में उन्होंने पाकिस्तान से लक्ष्य को पूरा करने में अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने को कहा। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की भूमिका की सराहना करते हुए होल्लांद ने शांतिपूर्ण तरीके से सभी विवादों को सुलझाने और विवादों को टालने के लिए ‘भड़काऊ कार्रवाई’ का जवाब नहीं देने की नई दिल्ली की नीति की सराहना की। उन्होंने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा कि आज हम भारत से कहते हैं कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का पूर्णकालिक सदस्य बने। हम इसलिए कहते हैं, क्योंकि यहां 17 फीसदी आबादी निवास करती है। हम इसलिए कहते हैं, क्योंकि विश्व की सुरक्षा को भारत की जरूरत है और इसलिए क्योंकि भारत एक शांति की ताकत है। माली में आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस की लड़ाई में ‘समर्थन तथा समझ’ के लिए भारत का आभार जताते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद का सफाया करने के लिए सहयोग जारी रखेंगे जिसकी जड़ें गरीबी में हैं। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस ने अपनी सामरिक साझेदारी 1998 में शुरू की थी, लेकिन मैं इसे अपवाद साझेदारी कहूंगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी सर्वाधिक संवेदनशील और महत्वपूर्ण लड़ाई है। और हमारे समक्ष चुनौतियां भी अधिक हैं। होल्लांद ने भारत को यह भी आश्वस्त किया कि भारत और फ्रांस हिंद महासागर के इलाके में सुरक्षा को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी का पालन करेंगे। भारतीय सिनेमा की सराहना करते हुए होल्लांद ने कहा कि बॉलीवुड दुनिया में सबसे बड़ा सिनेमा है। उन्होंंने कहा कि भारत इस वर्ष कान में भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष मनाकर ‘वास्तव में सम्मानित’ है। महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का हवाला देते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि फ्रांसीसी क्रांति ने उन देशों को राह दिखाई जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा कि आजादी और न्याय जैसे शब्द अब अकेले उनके देश से नहीं जुड़े हैं। भारत में एक करोड़ 70 लाख छात्रों में से केवल तीन हजार के ही उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने इस अंतराल को भरे जाने की वकालत की और साथ ही यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि अधिक संख्या में छात्र उनके देश में अध्ययन के लिए आएं।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:40 PM
ब्रिटेन के मांस घोटाले में तीन गिरफ्तार

लंदन। ब्रिटेन के मांस संयंत्र में कार्यरत तीन लोगों को घोड़े के मांस घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर घोड़े के मांस को गोमांस के रूप में पास किए जाने का आरोप है। दो लोगों को वेल्स के पश्चिमी तट पर एबेरीस्टेथ में कल गिरफ्तार किया गया। यहां एक खाद्य प्रसंस्करण संयन्त्र स्थित है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को उत्तरी इंग्लैंड के पश्चिमी यार्कशायर में गिरफ्तार किया गया। दोनों खाद्य प्रसंस्करण संयन्त्रों को ब्रिटेन की खाद्य मानक एजेंसी ने बुधवार को बंद कर दिया था।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:51 PM
चौटाला की जमानत याचिका खारिज
अदालत ने सीबीआई को नोटिस जारी किया

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा अंतरिम जमानत के लिए दायर की गई याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य आधार पर जमानत मांगी थी। अदालत ने 78 वर्षीय चौटाला के आग्रह पर सीबीआई से जवाब मांगा और जेल अधिकारियों से उनका मेडिकल रिकॉर्ड भी मांगा। पांच बार मुख्यमंत्री रहे चौटाला 16 जनवरी से तिहाड़ जेल में बंद हैं। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने मामले की सुनवाई चार अप्रैल तक स्थगित करते हुए कहा कि सीबीआई को नोटिस जारी कीजिए। सुनवाई की अगली तारीख को अदालत के समक्ष मेडिकल रिकॉर्ड रखे जाएं। अदालत ने अंतरिम जमानत के चौटाला के आग्रह और निचली अदालत के 22 जनवरी के फैसले के खिलाफ दायर उनकी अपील पर नोटिस जारी किया। निचली अदालत ने जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाले में चौटाला को दोषी पाया था और उन्हें दस साल कैद की सजा सुनाई थी। चौटाला की पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने स्वास्थ्य आधार पर दायर उनके जमानत आग्रह पर अदालत से जल्द सुनवाई करने की अपील की। पूर्व सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि वृद्धावस्था की वजह से वह (चौटाला) विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं, जिसके लिए चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता है। उनकी हालत ठीक नहीं है और दस्तावेज पहले ही अदालत के समक्ष पेश किए जा चुके हैं। जमानत आग्रह में उल्लेखित आधारों का हवाला देते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि इस मामले में कोई साक्ष्य नहीं है। निचली अदालत के तथ्य आईएएस अधिकारी संजीव कुमार की गवाही पर आधारित थे जिन्हें खुद भी मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है, ये तथ्य जांच और सबूतों के आधार पर आधारित नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा विधानसभा में चौटाला के नेता प्रतिपक्ष होने के नाते बजट सत्र में उनकी मौजूदगी जरूरी है जो 22 फरवरी से शुरू होगा। इस पर अदालत ने पूछा कि क्या अन्य सदस्य सदन में पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते? चौटाला के आग्रह का विरोध करते हुए सीबीआई के वकील राजदीप बेहुरा ने कहा कि उचौटाला को पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और इस चरण में उनकी जमानत जरूरी नहीं है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 10:52 PM
कुंभ मेले में आग, एक की मौत

इलाहाबाद। महाकुंभ मेले में शुक्रवार को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मेले में बसंत पंचमी के अवसर पर ‘शाही स्नान’ के लिए लाखों श्रद्धालु एकत्र हुए हैं। एसएसपी (कुंभ) आरकेएस राठौर ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर चार में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिससे एक अज्ञात व्यक्ति की जान चली गई। दो व्यक्ति आग में मामूली तौर पर घायल हुए हैं। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दस तंबू जल चुके थे। उन्होंने बताया कि कि प्रथम दृष्टतया आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत होती है और जिस व्यक्ति की मौत हुई वह शायद गहरी नींद सो रहा था। ऐसी ही घटना गुरुवार शाम करीब पांच किलोमीटर दूर हुई, जहां दस तंबू जल गए। यहां एक धार्मिक संगठन के शिविर में श्रद्धालु रात्रि भोज कर रहे थे। मेला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अब तक आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बड़ा हादसा 25 जनवरी को हुआ जब आग लगने से 19 लोग गंभीर रूप से जल गए। इनमें से कम से कम पांच की मौत हो चुकी है। इस बीच, बसंत पंचमी पर शाही स्नान शांतिपूर्वक हुआ और 10 फरवरी को इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को देखते हुए अखाड़ों ने बहुत ही सादगी से जुलूस निकालने का फैसला किया। भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:03 PM
महात्मा गांधी की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण
10 करोड़ की लागत से बनी है 70 फुट की विश्व की सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24944&stc=1&d=1360954971

पटना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70 फुट की विश्व की सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा का राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को अनावरण किया गया। 10 करोड़ की लागत से बनी 30 फुट के आधार वाली और 40 फुट की ऊंचाई वाली इस प्रतिमा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समारोह में अनावरण किया। बिहार के भवन निर्माण विभाग ने इस प्रतिमा का निर्माण कराया है। इससे पहले महात्मा की अब तक की सबसे ऊंची 16 फुट की प्रतिमा दिल्ली में संसद भवन परिसर में स्थित है। पटना में कांस्य से बनी इस प्रतिमा का निर्माण रामसुतार फाइन आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है जो प्रख्यात मूर्तिकार रामसुतार की कंपनी है। रामसुतार के पुत्र अनिल रामसुतार ने बताया कि सात करोड़ की लागत से इस प्रतिमा का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का निर्माण विशेष रूप से आने वाली पीढ़ी के लिए कराया गया है ताकि वह गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेती रहे। चारों ओर जो पट्टिकाएं लगाई गई हैं, ये गांधी जी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई को उजागर करते हैं। इस प्रतिमा के नीचे लगे पटिटकाओं में चंपारण सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन (1942) और नमक सत्याग्रह (1930) को प्रकट किया गया है। यह प्रतिमा आजादी की लड़ाई के बारे में बुनियादी बातों से भी अवगत कराएगी। गांधी संग्रहालय, पटना के सचिव प्रोफेसर रजी अहमद ने बताया कि कुल मिलाकर 10 करोड़ की लागत प्रतिमा और उसके आधार के निर्माण पर आई है। सुतार ने कहा कि वह और उनके पिता विश्व के 120 देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं लगा चुके हैं। यह अपने आप में एक अनूठी प्रतिमा है, जिसके निर्माण में एक वर्ष का समय लगा।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:04 PM
अखाड़ों ने धर्म ध्वजा ढीली कर कुंभ पूर्ण होने की रस्म निभाई

इलाहाबाद। वसंत पंचमी के अंतिम शाही स्नान के साथ ही अखाड़ों के शिविरों पर लहराती धर्म ध्वजा ढीली कर अखाड़ों ने विधिवत इलाहाबाद कुंभ पूर्ण होने की घोषणा की। अखाड़ों की परंपरा के अनुसार इलाहाबाद कुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान करने के बाद अखाड़ों ने अपने-अपने शिविर में वापस लौटकर कुंभ की शुरूआत में स्थापित की गई धर्म ध्वजा को एक तरफ की रस्सी खोलकर ढीला कर दिया और इस तरह कुंभ मेला पूर्ण होने की रस्म अदा की। परंपरा के अनुसार अब शाही स्नान नहीं होंगे, इसलिए अखाड़ों के लिए एक तरह से कुंभ संपन्न हो गया। कुंभ की बाकी बची अवधि में केवल पर्व स्नान किए जाएंगे। बसंत पंचमी के स्नान के साथ ही अखाड़े अपने-अपने स्थानों की ओर रवाना हो जाएंगे, जबकि शिव के उपासक सन्यासी अखाड़े शिवरात्रि पर शिव की नगरी बनारस पहुंचकर शाही स्नान करेंगे। इस बीच महानिर्वाणी अखाड़े में गुरुवार रात आग लगने की घटना पर संवेदना के रूप में तमाम अखाड़ों ने शुक्रवार को बिना बैंड-बाजे के संगम पहुंचकर स्नान किया। बड़ा अखाड़ा उदासीन ने अपना स्नान मौन रहकर किया।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:15 PM
असम पंचायत चुनाव : गोलीबारी में दो लोग मरे , कर्फ्यू लगाया

धुबरी। असम के हटसिंगीमारी उपमंडल में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी और संघर्ष में दो लोग मारे गए और 11 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में प्रशानसन ने यहां अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया। जिला उपायुक्त कुमुद कलीता ने बताया कि हटसिंगमारी उपमंडल में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है और वोटों की गिनती रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि धुबरी जिले के मनकछार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले हटसिंगमारी उपमंडल के मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने पुलिस और बीएसएफ कर्मियों पर हमला कर दिया। क्रुद्ध समर्थकों ने सुरक्षा बलों और मतगणना करने वाले अधिकारियों पर पथराव किया, जिससे वहां अराजकता फैल गई। क्षुब्ध समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया, लेकिन स्थिति जब हिंसक हो गई तो सुरक्षा बलों ने भीड़ को काबू करने के लिए गोलियां चलाईं। सूत्रों ने कहा कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। संघर्ष में चार सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:16 PM
भोजशाला में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

धार। तनावग्रस्त धार की भोजशाला में वसंत पंचमी के अवसर पर हिन्दुओं द्वारा परंपरागत रूप से शुक्रवार को दिन भर वाग्देवी की पूजा पर अड़ने और निर्धारित समय पर वहां कमाल मौला मस्जिद में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुमे की नमाज अदा कराने की व्यवस्था के बीच पुलिस ने श्रद्धालुओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा भोजशाला की कमाल मौला मस्जिद में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक जुमे की नमाज का समय तय किया गया था, वहां पूजा के लिए मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़ से जब भोजशाला खाली करने का आग्रह किया गया, तो लोग पूजा करने पर अड़ गए। इस पर भोजशाला खाली कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का उपयोग करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस बीच कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनलों की एक-दो ओबी वैन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस के लाठीचार्ज में भी कुछ लोगों को चोटें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा में भोजशाला स्थित कमाल मौला मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज अदा की। हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बताए गए हैं। नमाज के बाद पुलिस एवं प्रशासन ने हिन्दुओं की पूजा के लिए भोजशाला के द्वार खोल दिए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को वसंत पंचमी का त्यौहार पड़ने की वजह से पिछले कुछ दिनों से भोजशाला में पूजा-अर्चना एवं जुमे की नमाज को लेकर तनाव बना हुआ था। परंपरानुसार बसंत पंचमी के दिन हिन्दू श्रद्धालुओं द्वारा यहां दिन भर वाग्देवी की पूजा की जाती है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:16 PM
सूर्यनेल्ली मामले का फरार दोषी गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम। सूर्यनेल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड में फरार चल रहे मामले के दोषी धर्मराजन को शुक्रवार को केरल पुलिस ने कर्नाटक के सागर से गिरफ्तार कर लिया। कोट्टायम के पुलिस अधीक्षक सी. राजगोपाल ने कहा कि 17 साल पुराने मामले में तीसरे आरोपी धर्मराजन को केरल पुलिस के पांच सदस्यीय विशेष दल ने गिरफ्तार किया। कुछ दिन पहले धर्मराजन ने अज्ञात स्थान से एक मलयालम टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि मामले में राज्यसभा के उप सभापति पी. जे. कुरियन शामिल हैं जैसा कि पीड़िता ने आरोप लगाया है। धर्मराजन जमानत के बाद लापता हो गया था।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:17 PM
‘बेसिक’ के विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर शुरू की चर्चा

चेन्नई। विश्व की चार प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन के जलवायु विशेषज्ञों तथा वार्ताकारों ने शुक्रवार को जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श शुरू किया। राष्ट्रों के ‘बेसिक’ समूह कहे जाने वाले इन देशों के पर्यावरण मंत्रियों की शनिवार को बैठक होगी, जिसमें पिछले साल दोहा जलवायु सम्मेलन के फैसलों की समीक्षा की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा डरबन प्लेटफार्म के तहत जिस महत्वाकांक्षी और समानता वाले करार की वैश्विक प्रक्रिया पर सहमति बनी थी, उसके लिए भविष्य की योजना बनाई जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:17 PM
रामदेव के हर्बल फूड पार्क को प्रदूषण बोर्ड का नोटिस

देहरादून। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने योग गुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार में स्थित हर्बल फूड पार्क को उसके द्वारा छोड़े जा रहे पानी में हानिकारक रसायन मिलने पर उसे नोटिस दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हरिद्वार के पदार्था इलाके में स्थित हर्बल फूड पार्क को मामले में नोटिस जारी कर पूछा गया है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इस उद्योग को क्यों न बंद कर दिया जाए। फूड पार्क से छोड़े जा रहे पानी में हानिकारक रसायन होने की शिकायत स्थानीय किसानों ने की थी, जिसके लिए बोर्ड ने गत आठ फरवरी को वहां से पानी के नमूने इकट्ठे कर जांच की। सूत्रों ने बताया कि जांच में फूड पार्क से छोड़े जा रहे पानी में बायोलोजिकल आॅक्सीजन डिमांड (बीओडी) की मात्रा 210 मिलीग्राम प्रति लीटर पाई गई है, जबकि इसकी मात्रा 30 से ज्यादा होने पर यह हानिकारक हो जाती है। इसी प्रकार इस पानी में रसायनों की मौजूदगी भी तय सीमा से काफी ऊपर है जो पर्यावरण के साथ-साथ भूगर्भीय जल के लिए भी खतरनाक है। सूत्रों ने बताया कि फूड पार्क को नोटिस भेजने के साथ ही रिपोर्ट की एक प्रति हरिद्वार जिला प्रशासन को भी भेजी गई है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:27 PM
उमर ने घाटी में कर्फ्यू की स्थिति का बचाव किया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने घाटी में कर्फ्यू की स्थिति का बचाव करते हुए कहा है कि अगर संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के बाद लोग समस्या पैदा नहीं करते तो कर्फ्यू की जरूरत नहीं होती। अलगाववादी संगठनों द्वारा अफजल की याद में ईदगाह पर रैली आयोजित करने की योजनाओं के मद्देनजर कश्मीर घाटी में एहतियातन गुरुवार रात फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है और लोग इस बात की भी आशंका जता रहे हैं कि जुमे की नमाज अदा करने के लिए भी इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि उमर ने स्पष्ट किया कि स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने पर कोई रोक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अपने इलाके की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने से नहीं रोका जाएगा।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:28 PM
मदन तमांग हत्याकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार

दार्जिलिंग। आल इंडिया गोरखा लीग के पूर्व अध्यक्ष मदन तमांग की हत्या के पांच आरोपियों को सीबीआई ने एक होटल से गिरफ्तार किया है। ये पांचों संदिग्ध 21 मई, 2010 को प्रमुख गोरखा नेता तमांग की निर्मम हत्या करने के बाद फरार हो गए थे। तमांग की हत्या दिन के समय दार्जिलिंग के अपर क्लबसाइड स्टैंड पर की गई थी। उस समय तमांग एक सार्वजनिक सभा की तैयारियों की देखरेख कर रहे थे। आॅल इंडिया गोरखा लीग की अध्यक्ष और मदन तमांग की पत्नी भारती तमांग ने हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार से अपील की है कि वह यह मामला सीबीआई को सौंप दे।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:28 PM
आदिवासी संगठनों को किया जाएगा सशक्त : मनममोहन
प्रधानमंत्री ने की महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की वकालत

शिलांग। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि मेघालय में आदिवासियों के स्वशासी संगठनों को सशक्त किया जाएगा और फैसले लेने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने यहां पोलो ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मानना है कि प्रशासनिक फैसलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने से राज्य में लागू की जा रही केंद्रीय योजनाओं का और लाभ मिलेगा। मेघालय में कांग्रेस नीत मेघालय यूनाइटेड अलायंस सरकार और केंद्र की संप्रग सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सिंह ने कहा कि संप्रग सरकार गरीबी को पहले की तुलना में तेजी से कम करने में सफल रही है। वर्ष 2004 के बाद से निर्धनता का प्रतिशत घटने की दर पिछले दशक से करीब ढाई गुनी है। मेघालय को न केवल पूर्वोत्तर का, बल्कि पूरे देश के सबसे तेजी से विकसित होते राज्यों में से एक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेघालय का आर्थिक विकास पिछले तीन साल में दोगुना होकर 4000 करोड़ रुपए का हो गया। केंद्र द्वारा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करने पर राज्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने ईमानदार, पारदर्शी और प्रभावशाली प्रशासन दिया, जिसने गरीबों और वंचितों का ध्यान रखा। प्रधानमंत्री ने बच्चों के पढ़ाई बीच में छोड़ने के चलन को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने स्कूलों में 11 करोड़ बच्चों को गर्म खाना उपलब्ध कराया। सिंह ने मेघालय में कांग्रेस नीत सरकार के कार्यकाल में बागवानी, कृषि, ऊर्जा और पर्यटन आदि क्षेत्रों में भी अनेक विकास कार्यक्रम गिनाए। प्रदेश के लिए सड़क संपर्क को अहम जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि शिलांग-गुवाहाटी, शिलांग-तुरा और शिलांग-सिलचर मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है और शिलांग तथा जोवई में दो बायपास बनाए जा रहे हैं। परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है और 2014 की शुरुआती तिमाही में इसके पूरा होने की संभावना है। जनता से आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील करते हुए सिंह ने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र में राज्य के लिए प्रगतिशील और समावेशी एजेंडा है। मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शुरू किए गए कार्यक्रमों और परियोजनाओं का ग्रामीण इलाकों में लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डी. डी. लपांग ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि मेघालय और क्षेत्र के छात्रों की देश के अन्य स्थानों पर उनकी पढ़ाई के दौरान और कार्यस्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:31 PM
सरकार चला सकती है या नहीं तृणमूल
राज्यपाल ने कोलकाता के पुलिस प्रमुख को हटाने पर उठाए सवाल

कोलकाता। कोलकाता के पुलिस प्रमुख आर. के. पचनंदा को अचानक हटाने पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल एम. के. नारायणन ने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जवाब देना है कि क्या वह सरकार चलाने में सक्षम है या नहीं। नारायणन ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि पुलिस आयुक्त को क्यों हटाया गया, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जो हुआ है, मेरा मानना है कि उस पर सावधानी से गौर करना होगा। स्पष्ट रूप से कुछ गलत है और हमें इस पर गौर करना होगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पुलिस उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या किए जाने के दो दिन बाद पचनंदा को हटा दिया। उन्होंने घटना में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार नहीं करने पर नाखुशी जताई। यह पूछने पर कि क्या राज्य सरकार अपना काम उपयुक्त तरीके से करने में सक्षम नहीं है तो नारायणन ने कहा कि हमारे पास चुनी हुई सरकार है और सरकार को जनता ने वोट देकर चुना है। मेरा मानना है कि उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या वे सरकार चलाने में सक्षम हैं या नहीं। राज्यपाल इसका जवाब नहीं दे सकते, वह केवल कार्रवाई कर सकते हैं। यह पूछने पर कि क्या हाल में नगर एवं राज्य के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर वह हस्तक्षेप करेंगे तो नारायणन ने कहा कि वह आप मुझ पर छोड़ दीजिए।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:33 PM
मतदान को अनिवार्य बनाया जाए : अंसारी
उपराष्ट्रपति ने किया चुनाव सुधारों का आह्वान

बेंगलूरु। उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने मतदान को अनिवार्य बनाने और समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधित्व के लिए आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व सहित चुनाव सुधारों का आह्वान किया है। उप राष्ट्रपति ने गुरुवार शाम ‘नेशनल इन्स्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज’ के छात्रों और अध्यापकों के साथ संवाद में कहा कि प्रतिनिधित्व वाले लोकतंत्र को सार्थक स्वरूप देने के लिए हमें चुनाव सुधार करना चाहिए। अंसारी ने कहा कि एक प्रत्याशी अपने निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल मतों की मात्र 25 फीसदी मत पाकर जीत जाता है। वह बहुमत का प्रतिनिधित्व नहीं करता, इसलिए चुनाव प्रणाली में बदलाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव सुधारों पर गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति इन पर विचार कर रही है। मतदान को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए और प्रत्याशी की जीत तब ही मानी जानी चाहिए जब उसे कुल मतदान के 50 फीसदी से अधिक मत मिलें। विधायिका में आनुपातिक प्रतिनिधित्व होना चाहिए, ताकि समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिल सके। अंसारी ने कहा कि जब भारत ने अपना लोकतांत्रिक सफर शुरू किया था तब उसके मुख्य मूल्यों को लेकर कोई मतभेद नहीं थे। तब संसदीय बहसों में गहन अवलोकन और दूरदृष्टि होती थी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि आज हम भटक गए हैं। विचार नहीं मिलते, अहम सवालों का सही तरीके से समधान नहीं हो रहा है। यही सिलसिला जारी रहा तो समस्या होगी। हम जनसांख्यिकी का लाभ कैसे ले सकते हैं। संसद और राज्य विधानसभाओं में कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है। अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन और बहस करने का अधिकार है, लेकिन इनके लिए समुचित मंच है। अगर मंचों पर कोई टकराव होता है तो बहुत उलझन होती है। सार्थक बहस के बिना सरकार समुचित जानकारी के अभाव में जल्दबाजी में फैसले करती है। इन्हें अदालतें खारिज कर देती हैं क्योंकि मसौदे भी जल्दबाजी में तैयार किए जाते हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश ने महत्वपूर्ण नीतियां बनाई हैं और नवोन्मेषी विचार भी हैं, लेकिन ये कार्यान्वित करने योग्य समाधान का रूप नहीं ले पाते। समस्या हमारे प्रशासन के ढांचे में है। प्रशासनिक ढांचा लचीला नहीं है और अलग उद्देश्यों से काम कर रहा है। हमें विविध विचारों को सुनने की जरूरत है। समाज भी असहिष्णु बनता जा रहा है। क्या हम सामाजिक सम्बद्धता के लिए पर्याप्त काम कर रहे हैं। हमें अपनी सोच को व्यापक रूप देना होगा।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:43 PM
राहुल ने टटोली राज्यों की नब्ज

मिशन-2014 के लिए प्रदेश कांग्रेस इकाइयों के नेताओं के साथ शुरू किया विचार-विमर्श
नई दिल्ली। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी की राज्य इकाइयों को मजबूत बनाने के इरादे से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रदेश के नेताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू किया। पिछले महीने जयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में पार्टी द्वारा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद राहुल गांधी का पार्टी के नेताओं के साथ इस तरह का यह दूसरा संवाद है। इससे पहले राहुल ने पार्टी के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और आगे की राह के बारे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ खुल कर चर्चा की थी। प्रदेश के नेताओं के साथ राहुल गांधी की इस दो दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेता हिस्सा ले रहे हैं। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस साल तकरीबन नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। शुक्रवार की बैठक में दिल्ली, हरियाण, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं। प्रदेश कांगे्रस नेताओं के साथ राहुल गांधी का संवाद पहले सिर्फ एक दिन चलने वाला था, लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर दो दिन कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:43 PM
पंचायत और ब्लॉक कार्यालय के अधिकारियों से मिलेंगे राहुल

कटक। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तरीय कार्यालयों के कांग्रेसी कर्मचारियों से मिलेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जगदीश टाइटलर ने कहा कि राहुल कांग्रेस के पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तरीय कार्यालयों के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। राहुल पार्टी के कार्यकर्ताओं और विस्तृत कार्य समिति के सदस्यों से दो अलग-अलग जगहों पर मिलने के बजाय एक ही जगह पर मिलेंगे। इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से सुबह मरकट नगर के विंडसर पैलेस में मुलाकात की योजना थी, जबकि विस्तृत कार्य समिति के सदस्यों से शाम के समय नेहरू इनडोर स्टेडियम में मुलाकात होनी थी। एआईसीसी के महासचिव जगदीश टाइटलर की यात्रा के बाद यह योजना बदल दी गई।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:46 PM
2 जी स्पेक्ट्रम हासिल करने में विफल रही कंपनियों को बंद करनी होगी सेवा : न्यायालय

नई दिल्ली। 2-जी स्पेक्ट्रम हासिल करने में विफल रही कंपनियों को अब अपनी सेवा बंद करनी होगी। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को निर्देश दिए कि जिन 2-जी मोबाइल फोन सेवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए थे और उन्होंने नए 2-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग नहीं लिया या नया स्पेक्ट्रम हासिल नहीं कर सकी हैं, उन्हें अब अपना परिचालन बंद करना होगा। न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि जिन कंपनियां ने गत 12 और 14 नवंबर की नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है, उनको अपने-अपने सर्किलों में सेवाएं तत्काल शुरू करने को कहा जाएगा। पीठ ने स्पष्ट किया है कि शीर्ष अदालत का 2 फरवरी, 2012 का आदेश उन दूरसंचार कंपनियों पर लागू नहीं होगा, जिनके पास 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम है। न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी और न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन की पीठ ने निर्देश दिया कि जिन दूरसंचार कंपनियों को 2 फरवरी, 2012 को लाइसेंस रद्द करने के आदेश के बाद एक निश्चित सयम के लिए परिचालन जारी रखने की अनुमति दी गई थी उन्हें उसके लिए नवंबर, 2012 में हुई नीलामी में निर्धारित आरक्षित दर के हिसाब से शुल्क देना होगा। उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने लाइसेंस रद्द करने के फैसले के बाद अपने अंतरिम आदेशों से इन कंपनियों के परिचालन जारी रखने की समय सीमा बढ़ा दी थी। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 2 फरवरी को 2जी मोबाइल सेवा के 122 लाइसेंस रद्द कर दिए थे। साथ ही दूरसंचार विभाग (डॉट) को चार माह में नई नीलामी करने का निर्देश दिया था। उच्चतम न्यायालय के आदेश से सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एमटीएस) के 21, टेलीनॉर के नियंत्रण वाली यूनिनॉर के 16, वीडियोकॉन के 15 और टाटा टेलीसर्विसेज के 3 सीडीएमए लाइसेंस 18 जनवरी से रद्द हो गए हैं। इन लाइसेंसों के तहत देशभर में कुल 25 करोड़ उपभोक्ता आते हैं। नवम्बर, 2012 में हुई नीलामी में पांच दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन और टेलीनॉर प्रवर्तित टेलीविंग्स, वीडियोकॉन तथा आइडिया सेल्युलर ने नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन किया था। सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज नीलामी में शामिल नहीं हुई थी, जबकि वीडियोकॉन को 6 सर्किलों में स्पेक्ट्रम हासिल करने में सफलता मिली थी। आइडिया को 8 सर्किलों तथा टेलीनॉर को 6 सर्किलों में स्पेक्ट्रम मिला था।

Dark Saint Alaick
15-02-2013, 11:47 PM
घुसपैठ करने वाला पाकिस्तानी सैनिक ढेर
संघर्ष-विराम का भी किया उल्लंघन

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक बार फिर संघर्ष-विराम के उल्लंघन की घटना हुई और भारतीय भूभाग में घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी सैनिक को नौशेरा सेक्टर में सेना ने मार गिराया। इस घटना से एक माह पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय भूभाग में प्रवेश कर दो भारतीय सैनिकों को मार डाला था। सेना के प्रवक्ता कर्नल जे. दाहिया ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने मारे गए घुसपैठिये की पहचान की पुष्टि की है। वह पाकिस्तानी सैनिक था। पाक सेना के डीजीएमओ ने उसका शव लौटाए जाने का अनुरोध किया, जिसे भारतीय पक्ष ने स्वीकार कर लिया है। घटना का ब्यौरा देते हुए दाहिया ने बताया कि गुरुवार को करीब तीन बजे नौशेरा में नियंत्रण रेखा पर हलचल दिखाई दी। ललकारने पर घुसपैठिये ने भारतीय चौकी पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में लड़ाकू वर्दीधारी घुसपैठिया मारा गया। उसके पास से एक एके-47 बरामद हुई है। घटना के बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने कल शाम अचानक अपने भारतीय समकक्ष से बातचीत का आग्रह किया। प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार हमारे डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया के पास अचानक उनका फोन आया और उन्होंने पुष्टि की कि वह घुसपैठिया पाकिस्तानी सैनिक था। उनके आग्रह पर, सैनिक का शव पूरे सम्मान के साथ पाकिस्तान को लौटा दिया जाएगा। दहिया ने कहा कि कृष्णा घाटी सेक्टर में आज संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और घटना हुई। शुक्रवार सुबह आठ बजे से सवा नौ बजे के बीच भारतीय चौकी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की। हमारी ओर कोई हताहत नहीं हुआ है। हमारे सैनिकों ने नियंत्रित तरीके से जवाबी कार्रवाई की।

Dark Saint Alaick
16-02-2013, 12:19 AM
अब रेलवे में भी मनरेगा के जरिए काम

नई दिल्ली। किराया बढ़ाने के बावजूद धन की कमी से जूझ रहे रेलवे ने अब ग्रामीण विकास मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने रेल मंत्रालय को मदद देने की हामी भर दी है। रेल मंत्रालय ने अब रेल लाईन का विस्तार, छोटी लाईन से बड़ी लाईन में बदलाव, पुरानी लाईनों के नवीनीकरण एवं नए स्टेशन बनाने सहित अन्य कामों को मनरेगा के जरिए पूरा करने की योजना बनाई है। मंत्रालय ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय को अनुरोध भेजा था जिसे ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने स्वीकार भी कर लिया है। जयराम ने रेलमंत्री पवन बंसल को पत्र के जरिए स्वीकृति की जानकारी भी दे दी है। हाल में ही बंसल ने उम्मीद व्यक्त की थी यदि खर्च कम करने के लिए रेलवे की लंबित योजनाओं को पूरा किया जाए तो दोनों मंत्रालयों का मकसद पूरा हो जाएगा। जयराम रमेश ने रेल मंत्रालय का लिखे पत्र में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रेल परियोजनाओं में मनरेगा की मदद ली जा सकती है। इसके जरिए न सिर्फ पुरानी बल्कि रेलवे की नई परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया जा सकता है। नई रेल लाईन बिछाने या पुरानी लाईनों को चौड़ा करने के लिए काफी श्रम की जरूरत पड़ती है। इन कामों को मनरेगा के तहत लाने से एक तो रेलवे का काम आसान हो जाएगा साथ ही दूसरी ओर मनरेगा का मकसद भी पूरा होगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय का यह कदम रेलवे के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा क्योंकि नेटवर्क विस्तार के लिए रेलवे को संसाधनों को टोटा झेलना पड़ रहा है। रेलवे के पास वर्तमान में धन की काफी कमी है। रेलमंत्री ने हाल में करीब दस साल बाद किराए में इजाफा भी किया था लेकिन डीजल के दामों में हालिया बढ़ोतरी ने रेलमंत्री के किए कराए पर पानी फेर दिया तथा रेलवे को फिर से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। जानकारों के अनुसार वैसे भी रेलवे परियोजनाओं में तीस प्रतिशत हिस्सेदारी मजदूरी की होती है। जिसे मनरेगा की सहायता से पूरा किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
16-02-2013, 12:25 AM
क्लीनिक्ल परीक्षण उद्योग के नियमन के लिए चार समितियां गठित

नई दिल्ली। भारत में क्लीनिक्ल परीक्षण उद्योग को नियमित करने के मकसद से सरकार ने चार समितियां गठित की हैं जो ऐसे परीक्षणों पर निगाह रखकर इनकी जवाबदेही तय करेंगी। देश में पिछले पांच सालों के दौरान ऐसे परीक्षणों में 2242 लोगों की जान गई। इस अनियमित क्षेत्र में अभी तक जवाबेदही तय करने के लिए कोई प्रक्रिया नहीं है। भारत में इस क्षेत्र का मूल्य करीब 50 करोड़ डॉलर आंका गया है। क्षेत्र के नियमन के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव के नेतृत्व में एक शीर्ष समिति, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय तकनीकी समिति तथा दो विभिन्न विशेषज्ञ समितियां गठित की हैं।

Dark Saint Alaick
16-02-2013, 12:28 AM
भारत को आपात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिलेंगे 7 ईसी-135 हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली। भारतीय विमानन कम्पनी एविएटर ने सात ईसी 135 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के लिए यूरोकॉप्टर के साथ समझौता किया है। ये हेलीकॉप्टर आपात स्वास्थ्य सेवाओं में उपयोगी होंगे। कम्पनी ने हेलीकॉप्टर आपात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए (एचईएमएस) पहले दौर में 7 यूरोकॉप्टर ईसी 135 का आर्डर दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति फैं्रकोइस होल्लांद की मौजूदगी में दोनों कम्पनियों ने ये समझौते किए। यूरोकॉप्टर ने बयान में कहा कि इस कड़ी में दूसरा आर्डर इस साल के अंत तक दिया जा सकता है। आपात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए देश भर में इस प्रकार के 50 हेलीकॉप्टर तैनात किए जा सकते हैं। बेंगलूरू की कम्पनी एविएटर एचईएमएस के मामले में प्रमुख कम्पनी के रूप में खुद को स्थापित कर रही है। कम्पनी को आर्डर की प्राप्ति इस साल होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
16-02-2013, 12:37 AM
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना लागू करें मोदी
अदालत ने गुजरात सरकार दिए आदेश

अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने बहुमत के फैसले में नरेंद्र मोदी सरकार की इस दलील को खारिज कर दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए केंद्र सरकार की प्रि-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भेदभाव वाली है। अदालत ने मोदी सरकार को योजना पर अमल करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ में से तीन न्यायाधीशों ने योजना के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इसकी संवैधानिक वैधता पर मुहर लगाई और कहा कि इसकी तुलना किसी तरह के आरक्षण से नहीं की जा सकती। दो अन्य न्यायाधीशों ने इसके खिलाफ राय रखी। न्यायालय ने कई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के बाद शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। याचिकाओं में मांग की गई थी कि राज्य सरकार को गुजरात में योजना को लागू करना चाहिए। मोदी ने 2008 में देश में शुरू की गई इस योजना को अपने यहां लागू नहीं किया था और कहा था कि यह भेदभाव वाली योजना है। न्यायमूर्ति वी. एम. सहाय, न्यायमूर्ति डी. एच. वाघेला और न्यायमूर्ति अकील कुरैशी ने कहा कि यह सकारात्मक योजना है और यह भेदभाव वाली प्रकृति की नहीं है। फैसले के अनुसार यह योजना संविधान के अनुच्छेद 15 (1) का उल्लंघन नहीं करती। राज्य सरकार को योजना के क्रियान्वयन का निर्देश दिया जाना चाहिए। अनुच्छेद 15 (1) के अनुसार राज्य किसी भी नागरिक के साथ धर्म, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे।

Dark Saint Alaick
16-02-2013, 12:39 AM
8 प्रतिशत वृद्धि पर लौटेगी अर्थव्यवस्था : राष्ट्रपति
मुखर्जी ने नवप्रवर्तन के लिए उद्योगजगत से की अपील

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने घरेलू अर्थव्यवस्था के आठ प्रतिशत उच्च आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर लौटने के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए देश में उद्योग जगत से इंजीनियरिंग उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में नवप्रवर्तन का आह्वान किया है। मुखर्जी ने शुक्रवार को यहां प्रगति मैदान में 20वें अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी मेले (आईईटीएफ-2013) का उद्घाटन करते हुए कहा कि तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रक्रियाओं, उत्पादों और कारोबार के तौर-तरीकों में नवप्रवर्तन महत्वपूर्ण रणनीति हो सकती है। हमें विभिन्न क्षेत्रों में नवीनता पर जोर देना चाहिए। राष्ट्रपति ने इंजीनियरिंग उद्योग से इन क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए दुनियाभर में विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के साथ भागीदारी विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह इंजीनियरिंग मेला ऐसे समय शुरू हुआ है जब दुनिया वैश्विक आर्थिक संकट के दूसरे दौर के प्रभाव से बाहर निकल रही है। भारत पर भी इस मंदी का असर पड़ा है। उन्होंने कहा, हालांकि, हमारी आर्थिक वृद्धि में नरमी आई है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह सिलसिला थमेगा और अर्थव्यवस्था फिर से 8 प्रतिशत की उच्च वृद्धि के स्तर तक पहुंचेगी, जिसे हमने पिछले वर्षों में कई बार हासिल किया। मुखर्जी ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में लगातार वृद्धि और मध्यम वर्ग का बढ़ता आकार को देखते हुए अर्थव्यवस्था में अंदरुनी मजबूती अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग क्षेत्र को तीव्र आर्थिक विकास के लिए काम करना चाहिए। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा हर दो साल में आयोजित किए जाने वाले इस इंजीनियरिंग मेले में दुनियाभर से 350 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। प्रगति मैदान में आयोजित इस मेले में दक्षिण कोरिया भागीदार देश है जबकि चीन को फोकस देश के तौर पर रखा गया है। तीन दिन तक चलने वाला यह इंजीनियरिंग मेला एशिया का सबसे बड़ा मेला बताया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
16-02-2013, 12:40 AM
भारत ने हेलिकॉप्टर सौदा रद्द करने की कार्रवाई शुरू की
अगस्ता वेस्टलैंड को नोटिस जारी कर सात दिन में मांगा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए हेलीकॉप्टरों की खरीद में 362 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप सामने आने के बाद सरकार ने इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलिकॉप्टर खरीदने के सौदे को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शांतनु कार ने शुक्रवार को बताया कि मंत्रालय ने अगस्ता वेस्टलैंड को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर रिश्वत के आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय के नोटिस में कंपनी से पूछा गया है कि वर्ष 2010 के 36 हजार करोड़ रुपए के सौदे को रद्द क्यों नहीं कर दिया जाए। प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने अगस्ता वेस्टलैंड को एक औपचारिक कारण बताओ नोटिस जारी कर करार को रद्द करने और करार की शर्तों के आधार पर अन्य कार्रवाई की मांग की।

Dark Saint Alaick
16-02-2013, 12:41 AM
भारत ने जानकारी मुहैया कराने के लिए फिर किया इटली से अनुरोध

नई दिल्ली। ‘अगस्ता वेस्टलैंड’ से सौदे में कथित कमीशनखोरी के बाबत सूचना हासिल करने की के लिए भारत ने शुक्रवार को इटली से एक बार फिर अनुरोध किया है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने यहां कहा कि इतालवी कंपनी ‘फिनमेकेनिका’ के साथ रक्षा हेलीकॉप्टर करार में कथित घोटाले की जांच से जुड़ी सूचनाएं इटली के पास हैं और मिलान में कंपनी के प्रमुख को भी गिरफ्तार किया गया है, ऐसे में सरकार ने सूचनाएं हासिल करने के लिए एक बार फिर इटली से अनुरोध किया है। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने रोम स्थित भारतीय दूतावास के जरिए अनुरोध भेजा है। उन्होंने कहा कि यंू तो ऐसा अनुरोध पहले भी किया जा चुका है पर भारत को कोई ठोस जवाब नहीं मिला। इटली के अधिकारियों की दलील है कि उनके देश की अदालत में मामला लंबित होने की वजह से वे किसी तरह की जानकारी साझा नहीं कर सकते। रक्षा मंत्रालय ने कल फिनमेकेनिका से औपचारिक तौर पर सवाल किया था कि क्या गैर-कानूनी तरीके से भारत की किसी संस्था या किसी व्यक्ति को पैसे दिए गए थे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:06 AM
एझिमाला के तट पर तुर्की के जहाज ने मछली मारने वाली नौका को टक्कर मारी

कोच्चि। कन्नूर के एझिमाला से करीब 22 मील दूर एक संदिग्ध तुर्की जहाज ने मछली मारने वाली नौका को टक्कर मार दी। टक्कर में तीन मछुआरे घायल हो गए। तटरक्षक बल के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। पूर्वी तट से आ रहा जहाज एमओटी लेडी फरहान कर्नाटक के करवार की तरफ जा रहा था। तटरक्षक बल के सूत्रों ने कहा कि नौका पर चालक दल के करीब आठ सदस्य सवार थे और उन्हें मुनाम्बम लाया जा रहा है। नौका क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर कल शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने तटरक्षक बल को सूचित किया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:09 AM
दलित लड़की के सामूहिक बलात्कार के आरोप पत्र में डॉक्टर और सहयोगी नामजद

मुजफ्फर नगर। 18 वर्षीय लड़की को बंधक बनाने और उसका बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें एक डॉक्टर और उसके सहयोगी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि डॉक्टर प्रवीन कुमार सैनी और उसके दोस्त दीपक कुमार ने चर्थवाल पुलिस चौकी के हैबतपुर गांव से लड़की का अपहरण उस समय किया था जब वह 16 जनवरी के दिन घर से बाहर शौच के लिए गई थी। इन दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आज आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। प्रवीन पहले ही अदालत में आत्मसमर्पण कर चुका है जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने कहा कि बलात्कार की पुष्टि के लिए पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था और उसके बयान को अदालत में रिकॉर्ड किया गया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:10 AM
नाबालिग लड़कों ने किया बच्ची से बलात्कार

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रौनापार क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कों ने सात साल की एक बच्ची को कथित रूप से हवस का शिकार बनाया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि काखभार गांव में कल शाम शौच के लिये खेत में गयी सात वर्षीय बच्ची से पड़ोसी के बनकटिया गांव के निवासी किशोरों रोहित तथा जितेन्द्र ने कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि बमुश्किल अपने घर पहुंची लड़की ने परिजन को आपबीती सुनाई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों को हिरासत में ले लिया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:11 AM
उच्च न्यायालय ने बेटी से बलात्कार के दोषी की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

मुम्बई। बम्बई उच्च न्यायालय ने सौतेली बेटी से तीन बार बलात्कार करने के दोषी व्यक्ति की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है। इस व्यक्ति ने लड़की को धमकी दी थी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे ट्रेन के नीचे फेंक कर मार देगा। यह फैसला हाल में न्यायमूर्ति वीके ताहिलरमनी और साधना जाधव ने सुनाया । वे इस बात से सहमत थे कि अभियोजन अपने सबूतों से यह साबित करने में सफल रहा कि देवजी रामा पाडवे ने सचमुच ही अपनी 13 वर्षीय बेटी से बलात्कार किया। मामले के अनुसार इस सौतेले पिता ने लड़की से पहली बार बलात्कार सात दिसंबर 2001 को उसके जन्मदिन पर विखरोली स्थित अपने घर में किया। लड़की ने चिल्लाना चाहा, लेकिन उसने उसे थप्पड़ मारा और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसने लड़की को धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे ट्रेन के नीचे फेंक देगा। दूसरी घटना तीन जनवरी 2002 को हुई जब लड़की की मां ने अपनी बेटी के साथ होते इस अपराध को देख लिया । मां ने भी धमकी के कारण मुंह नहीं खोला। सौतेले पिता ने जब 20 मार्च 2002 को पीड़िता का तीसरी बार बलात्कार किया तो इस बार दोषी के नाबालिग बेटे ने इस कृत्य को देख लिया। पीड़िता की मां विधवा थी। वह आरोपी के साथ रहा करती थी जिससे उसे तीन बच्चे हुए । इस तरह वह और उसके बच्चे आरोपी पर निर्भर थे जिसकी वजह से वे चुप रहे। पीड़िता नियमित रूप से चर्च जाया करती थी । वहां वह फेल्सी फर्नाडिस नाम की एक महिला के सपंर्क में आई और अपनी दुख भरी कहानी उसे बताई। फेल्सी उसे पुलिस के पास ले गई । इस तरह पहले बलात्कार के चार माह बाद 20 अप्रैल को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई। प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पहले हुई जांच में पता चला कि पीड़िता नाबालिग है और उसकी उम्र 13 साल है। न्यायाधीशों ने बचाव पक्ष के इन तर्कों को खारिज कर दिया कि पीड़िता की गवाही में खामियां हैं और शिकायत दायर करने में चार महीने का विलम्ब हुआ। अदालत ने कहा किया, ‘यह उल्लेख किया जाता है कि पीड़िता से लंबी जिरह की गई है । वह मुश्किल से 13 साल की है । इसलिए उसकी गवाही में कुछ खामियां हो सकती हैं।’ न्यायाधीशों ने कहा, ‘जहां तक प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी की बात है तो सात दिसंबर 2001 को हुई बलात्कार की यह घटना ही केवल एकमात्र घटना नहीं थी, बल्कि इसके बाद भी अपीलकर्ता ने तीन जनवरी 2002 और 20 मार्च 2002 को भी पीड़िता से बलात्कार किया । इस तरह अंतिम घटना प्राथमिकी दर्ज किए जाने से एक महीने पहले की है।’ पीठ ने दोषी द्वारा निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया और 12 अप्रैल 2004 को उसे सुनाई गई सजा को बरकरार रखा। उसे भादंसं की धारा 506 :2: :डराने धमकाने का मामला: के तहत भी सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। बलात्कार के मामलों में सात साल की कैद से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है, जो परिस्थितियों पर निर्भर करता है। इस मामले में अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई क्योंकि उसने इसे गंभीर अपराध माना।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:15 AM
खून के इल्जाम के बाद पिस्टोरियस के प्रायोजक उहापोह में

पेरिस। पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतकर खेलों के महानायक के रूप में उभरे आस्कर पिस्टोरियस अब कत्ल के आरोप के बाद खलनायक साबित हो रहे हैं जिससे उन पर करोड़ों रूपये निवेश करने वाले प्रायोजकों के लिये आफत खड़ी हो गई है। मशहूर खेल सामान निर्माता कंपनी नाइके से लेकर ब्रिटिश टेलीकाम तक सभी प्रायोजकों ने इस खबर पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इन कंपनियों ने लंदन पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ‘ब्लेड रनर’ हाई जंपर पिस्टोरियस को सिर आंखों पर बिठा लिया था। बीटी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मौजूदा कानूनी कार्यवाही को देखते हुए हम इस मसले पर अभी कोई बयान नहीं दे सकते। हमारी सहानुभूति पीड़ितों के साथ है।’ नाइके की दक्षिण अफ्रीका में प्रवक्ता सेरूस्का नायडू ने कहा, ‘फिलहाल मामले की जांच चल रही है। हम प्रायोजन के बारे में कोई बात नहीं कर रहे।’

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:17 AM
कश्मीर घाटी से कर्फ्यू हटा, इंटरनेट सेवाएं बहाल

श्रीनगर। कश्मीर घाटी से आज कर्फ्यू हटा लिया गया और मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरू को एक हफ्ते पहले फांसी देने के बाद वहां ये प्रतिबंध लगाए गए थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘घाटी के सभी दस जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।’ बहरहाल सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा क्योंकि सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने गुरू की फांसी को लेकर हड़ताल कल तक के लिए बढ़ा दी है। वह गुरू के शव को उनके परिजनों को सौंपने की भी मांग कर रहे हैं। दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि हड़ताल के कारण सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा। नगर एवं घाटी के अन्य बड़े शहरों में निजी वाहन सड़कों पर दिखे। घाटी में पांच लाख मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कल देर शाम इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। एहतियात के तौर पर पिछले शनिवार को इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं क्योंकि अधिकारियों को आशंका थी कि गड़बड़ी उत्पन्न करने वाले लोग अफवाह फैलाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का दुरुपयोग कर सकते हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण है और किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। दिल्ली के तिहाड़ जेल में पिछले हफ्ते गुरू को फांसी देने के बाद कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। गुरू को फांसी देने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 पुलिसकर्मियों सहित 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:17 AM
खुद को आग लगाने वाली मी-सेवा की कर्मचारी की मौत

राजामुंदरी (आंध्र प्रदेश)। एक आंदोलन के दौरान खुद को आग लगा लेने वाली 28 वर्षीय मी-सेवा केंद्र की कर्मचारी जी सुजाता की अस्पताल में मौत हो गई। सुजाता का शरीर 80 प्रतिशत जल चुका था। पुलिस ने कहा कि जी सुजाता की मौत कल रात सरकारी अस्पताल में हो गई थी। सुजाता ने बुधवार को अपने उपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की थी। सुजाता पूर्व गोदावरी जिले में केंद्र के कर्मचारियों द्वारा पिछले कुछ दिन से किए जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रही थी। इन कर्मचारियों की मांगों में हर सात तारीख को वेतन, उपार्जित छुट्टी, सप्ताह में एक छुट्टी और बेहतर सेवा स्थितियां शामिल थीं। अपने नेता के निधन की बात सुनकर राजामुंदरी, काकीनाड, अमलापुरम और जिले के अन्य भागों से मी-सेवा केंद्र के कर्मचारी बड़ी संख्या में अस्पताल की ओर निकल पड़े। उन्होंने सड़कें जाम कीं और विरोध प्रदर्शन किए। विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा के बीच सड़क यातायात लगभग दो घंटों तक बाधित रहा, लेकिन बाद में यह बहाल कर दिया गया। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने उप-जिलाधीश से मुलाकात करके उन्हें अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि सुजाता ने प्रबंधन द्वारा शोषण के चलते आत्महत्या की है। कर्मचारियों ने सुजाता के परिवार के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की। इसी बीच मी-सेवा केंद्र की सेवाएं भी आंदोलन की वजह से प्रभावित हुईं। ये केंद्र एक दिन में लगभग आठ से दस हजार लेन-देन करते हैं जिनकी राशि 40 से 50 लाख के बीच बैठती है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:18 AM
गौमांस का प्रचार निंदनीय-किरण माहेश्वरी

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी की महासचिव किरण माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पोषण के नाम पर गौमांस खाने का प्रचार करना अत्यन्त निंदनीय है। माहेश्वरी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा गौमांस प्रचार की पुस्तिकाओं का वितरण देश की सभ्यता एवं संस्कृति पर कलंक है। उन्होंने कांग्रेस पर हिन्दू भावनाओं के अपमान की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वह हत्या को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यह संविधान के नीति निर्देशक तत्वों का गंभीर उल्लघंन है। यह हिन्दू धर्म का अपमान है एवं महात्मा गांधी की अवज्ञा है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:19 AM
किसके आदेश पर जेटली पर निगरानी रखी गई : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली पर ‘अनधिकृत निगरानी’ रखे जाने की कड़ी भर्त्सना करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे से यह बताने को कहा कि किसके आदेश पर ऐसा किया गया। सिंह ने मामले को बहुत ही गंभीर बताया और मांग की कि इसमें जो लोग भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिंदे से उन्होंने कहा कि वह यह बताएं कि किसके कहने पर जेटली के मोबाइल फोन पर आने जाने वाली कॉल्स पर नजर रखी गई। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘भाजपा अपने नेता अरूण जेटली की इस अनधिकृत जासूसी की निंदा करती है। गृह मंत्री की मुद्दे पर जवाबदेही बनती है। उन्हें यह बताना चाहिए कि जेटली की काल्स के रिकार्ड क्यों और किसके कहने पर लिए गए।’ जावडेकर ने कहा, यह पहला अवसर नहीं है जब दिल्ली के एक से अधिक पुलिस स्टेशनों पर जेटली की कॉल्स का ब्योरा मांगा गया हो। उन्होंने कहा, कांग्रेस को यह ध्यान रखना चाहिए कि ये कोई आपातकाल के दिन नहीं हैं, जिसमें इस तरह की अनाधिकृत हरकतें की जाएं। जेटली की कॉल्स का ब्यौरा लेने का प्रयास करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने स्वयं इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:20 AM
अदालत ने आर्कबिशप तथा दो अन्य के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने के आदेश दिए

भोपाल। भोपाल की एक स्थानीय अदालत ने भोपाल के आर्कबिशप फादर लियो कार्नलियो तथा दो अन्य के खिलाफ कथित रुप से कैथेलिक चर्च के पूर्व प्रवक्ता आनंद मुटुंगल को दवा के जरिए पागल कर देने के मामले में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिये हैं। इस संबंध में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आलोक मिश्रा ने सात फरवरी को आदेश जारी किये जबकि प्रतिवादी को आदेश की प्रतिलिपी 14 फरवरी को प्राप्त हुई थी। दूसरी तरफ आर्कबिशप ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया और कहा कि आनंद मुटुंगल उनके खिलाफ इसलिए आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें विभिन्न शिकायतों के बाद जनसंपर्क अधिकारी के पद से हटा दिया गया था। अदालत ने फादर कार्नलियो सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश के साथ ही उनको एक मार्च को न्यायालय में पेश होने के आदेश दिए हैं। मुटुंगल ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि जब वे भोपाल के आर्कबिशप द्वारा की जा रही अनियमितताओं को प्रकाश में लाए तो उन्होंने चर्च के वर्तमान प्रवक्ता फादर जानी पी.जे. तथा एक अन्य सहयोगी मैथ्यू वी.सी. के साथ मिलकर उन्हें रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा। मुटुंगल ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करने के बाद आरोपी ने उन्हें पागल कर देने या जान से मारने की योजना बनाई और एक मनोचिकित्सक द्वारा दी गई दी गई दवा को एक अन्य फिलिप के.पी. पर उन्हें दवा देने के लिए दवाब डाला, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। मुटुंगल ने बताया कि फिलिप ने उन्हें दवा देने के स्थान पर उनसे मुलाकात की और समूचे घटनाक्रम के बारे में बताया, जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने अदालत की शरण ली। फादर कार्नेलियो से जब मुटुंगल को पागल करार देने के लिए दवा आदि दिए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय का प्रमुख होने के नाते आनंद मुटुंगल के खिलाफ दूसरों के नाम सम्पत्ति खरीदने और बेचने के बीच दूसरे के साथ गलत व्यवहार आदि की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उन्होंने कहा कि आनंद मुटुंगल के खिलाफ लगातार शिकायतें और उनके द्वारा किए जा रहे व्यवहार को लेकर हमने नगर के प्रमुख मनोचिकित्सक से सहायता ली थी। आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर फादर कार्नेलियो ने कहा कि हमारे पास वित्त, सम्पत्ति तथा निर्माण के लिए अलग-अलग समितियां हैं, जो पारदर्शी ढंग से काम कर रही हैं तथा कोई भी आकर स्वयं इनके कार्य को देख सकता है। आर्कबिशप ने कहा कि पूर्व में भी जब आनंद मुटुंगल को जनसंपर्क अधिकारी के पद से हटाया गया था, तब भी उन्होंने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, लेकिन उसमें कोई तथ्य नहीं होने पर उच्च न्यायालय द्वारा उस याचिका को निरस्त कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:22 AM
कांटेक्ट लेन्स का सॉल्यूशन पीकर बचाई जान

क्वीन्सलैड। आस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैड राज्य में रहने वाला और अक्सर कहीं भी अकेले लंबी दौड़ पर निकल जाने वाला बैगपैकर 18 साल का सैमुअल वुडहेड घर लौटने का रास्ता भूल गया था, लेकिन विषम परिस्थितियों में भूख प्यास से बेहाल सैमुअल ने तीन दिन तक कांटेक्ट लेन्स का सॉल्यूशन पीकर अपनी जान बचाई। घुमंतू सैमुअल गत मंगलवार को क्वीन्सलैड के एक फार्म से अपना बैग लेकर एक बार फिर दौड़ पर निकल पड़ा था। वह जब घर से निकलता था, तो अपने परिजनों से संपर्क करता रहता था, लेकिन इस बार वह रास्ता भटककर निर्जन इलाके में चला गया, जहां कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। उसे अंतिम बार लांगरिच शहर के अपशॉट स्टेशन पर देखा गया था। निर्जन इलाका और 40 डिग्री का तापमान शायद उसकी जान लेने के लिए काफी थे, लेकिन जब सैमुअल ने अपना बैग अच्छी तरह देखा, तो उसे बाहरी पॉकेट में कांटेक्ट लेन्स के बॉक्स रखे दिखे। सैमुअल तीन दिनों तक कांटेक्ट लेन्स के बक्सों में लेन्स को सुरक्षित रखने के लिए रखा गया सॉल्यूशन पीकर प्यास बुझाता रहा। सैमुअल की खबर न मिलने पर उसकी मां क्लेयर, पिता पीटर और बहन रेबेका चिंतित हो गए। उन्होंने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने सैमुअल की तलाश में हेलीकाप्टर भेजे और उसे ढूंढ निकाला। सैमुअल की मां ने कहा कि उसके पिता ने बैग में कांटेक्ट लेन्स के बक्से रखे थे और वह उसे बाद में निकालना भूल गए थे। सैम तीन दिन तक कांटेक्ट लेन्स को सुरक्षित रखने के लिए बक्से में रखा वह थोड़ा सा सॉल्यूशन पीता रहा। वह वास्तव में तीन तक उसी सॉल्यूशन पर रहा। सैम के गायब होने के बाद के तीन दिन मेरे लिए नारकीय प्रताड़ना जैसे थे। जब से मुझे पायलट ने सैम के मिलने की खबर दी, तब से मै शांत हूं। सैमुअल तीन दिन के बाद बचावकर्मियों को बुरी हालत में मिला। उसके पूरे चेहरे पर धूप से जलने के निशान थे। फिलहाल सैम अस्पताल में भर्ती है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:23 AM
किशोर ने गर्भवती बताने वाले अस्पताल से मांगा 330 डालर का हर्जाना

बाकू। किसी पुरुष का गर्भवती होना दुनियाभर में चिकित्सा के क्षेत्र में चाहे किसी सनसनीखेज खबर से कम नहीं हो, लेकिन कजाखस्तान में एक किशोर के लिए यह तब एक हकीकत के समान ही हो गई, जब एक अस्पताल ने उसे गर्भवती घोषित कर दिया। हालांकि हकीकत का पता चलने पर किशोर ने अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करके 330 डालर का मुआवजा मांगा है। स्थानीय मीडिया मे आई खबरों में बताया गया कि बैजान अल्दाशेव नाम का किशोर एक्टोब शहर के एक अस्पताल में गुर्दे की बीमारी का इलाज कराने आया था। इलाज के बाद जब किशोर को अस्पताल से छुट्टी दी गई, तो डाक्टर ने उसके स्वास्थ्य के बारे में जो पर्चा लिखा, उसमें किशोर को गर्भवती बताया गया। अस्पताल प्रशासन ने बाद में माना कि एक बेहद थके हुए डॉक्टर ने किशोर के स्वास्थ्य के बारे में पर्चा लिखते समय उसे गलती से गर्भवती बता दिया था। युवक को डॉक्टर ने जो दवाएं लिखीं, वे भी गर्भवती महिला को दी जाने वाली दवाएं थीं। युवक इस बात से बेखबर था कि जो दवाएं वह खा रहा है, वह गर्भवती महिलाओं को दी जाती है। युवक और उसके परिजनों को जब इस हकीकत का पता चला, तो युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि इन दवाओं को खाने के कारण बैजान को न केवल कई तरह की एलर्जी हो गई, बल्कि उसकी गुर्दे की बीमारी और बढ़ गई। हकीकत जानने के बाद बैजान ने अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दायर करके 66 हजार डालर के हर्जाने की मांग की। मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने मुआवजे की राशि को घटाकर 330 डालर कर दिया। बैजान के परिजनों ने अदालत के इस फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:28 AM
खरगोश ने डराया, सामान छोड़ भागे चोर

लंदन। ब्रिटेन के परिवार के लिए एक पालतू खरगोश किसी मुस्तैद चौकीदार की तरह साबित हुआ। इस खरगोश ने पिंजरे में होने के बावजूद जमीन पर तेज तेज आवाज की, जिससे डरकर चोर सारा सामान बाहर सोफे पर ही छोड़कर भाग निकले। ब्रिटिश समाचार पत्र के अनुसार नर्स किंबरले मे ने टोबी नाम के इस खरगोश को पाला है। टोबी काले रंग का बहुत बड़ा खरगोश है। रात में सोते समय इसे रसोईघर में पिंजरे में बंद रखा जाता है। रात में टोबी ने जमीन पर तेज तेज आवाज की, लेकिन किंबरले जागने के बाद भी बिस्तर से नहीं उठी। सुबह उन्होंने देखा कि बाहर सोफे पर कई चीजें एक साथ एक चादर में लपेटी रखी हैं। तब उन्हें पता चला कि उनके यहां रात में चोर आए थे और टोबी ने उन्हें जगाने की काफी कोशिश की थी। किंबरले ने कहा कि शायद चोर टोबी की आवाज को अलार्म समझकर भाग गए। हालांकि चोर भागने से पहले उनका लैपटॉप और आईपैड ले जाना नहीं भूले, लेकिन उनका अन्य काफी कीमती सामान बच गया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:33 AM
कैमरन की नजर जेट डील पर

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सोमवार से शुरू हो रही अपनी भारत यात्रा में वहां व्यापार और निवेश की नई संभावना तलाशेंगे और साथ ही उनकी कोशिश नई दिल्ली को फ्रांस के राफेल विमानों के बजाए यूरोफाइटर खरीदने के लिए मनाने की भी होगी। कैमरन की बतौर प्रधानमंत्री यह भारत की दूसरी यात्रा है। अभी हाल ही में फ्रांस के राष्टñपति फ्रांसुआ होल्लांद भारत होकर आए हैं। इससे यह बात साबित होती है कि कर्ज में डूबे यूरोप के ये देश दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत में अपनी संभावनाओं को तलाशने के लिए एक दूसरे से किस कदर प्रतिस्पर्द्धा कर रहे हैं। हालांकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के भारत दौरे का समय आदर्श नहीं है। भारत ने घूसखोरी के आरोपों के चलते इटली की कंपनी फिनमेसेनिका की सहयोगी कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड के साथ हैलीकाप्टर खरीद समझौते को रद्द करने का फैसला किया है। अगस्टा वेस्टलैंड ब्रिटेन और इटली का संयुक्त उपक्रम है। ऐसे में कैमरन का नई दिल्ली को अधिक सैन्य और असैन्य साजो-सामान की खरीद के लिए मनाने का काम मुश्किल हो गया है। लेकिन ऐसे समय में जब ब्रिटिश सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जूझ रही है। ब्रिटेन के अधिकारी भारत को ऐसे सामरिक साझीदार के रूप में देख रहे हैं जो आने वाले दिनों में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा सकता है। भारत के 2050 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारतीय नीति निर्माताओं को इस बात के लिए मनाने की कोशिश करेंगे कि अगर वे 126 राफेल विमानों की खरीद के लिए फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट के साथ हुए सौदे की समीक्षा करने का फैसला करते हैं तो यूरोफाइटर इसका बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ब्रिटिश सरकार के एक सूत्र ने कहा कि होल्लांद भारत दौरे में राफेल विमान सौदे को अंतिम रूप नहीं दे पाए थे। उसने कहा कि होल्लांद इस सप्ताह भारत दौरे पर थे, लेकिन सौदे पर हस्ताक्षर नहीं हुए। हम भारतीयों से यह जानने की कोशिश करेंगे कि उनकी बात कहां तक पहुंची है। कैमरन के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि यूरोफाइटर की संभावना अभी खत्म नहीं हुई है और वह दौड़ में बना हुआ है। अधिकारी ने कहा कि हम इस बात का सम्मान करते हैं कि भारत ने अपने पसंदीदा बोलीकर्ता को चुना और फिलहाल इस पर बात चल रही है। लेकिन हम यूरोफाइटर को सबसे तेज जेट के तौर पर भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रचारित करते रहेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री 18 से 20 फरवरी तक भारत यात्रा में रहेंगे और इस दौरान नई दिल्ली के अलावा मुंबई जाएंगे। कैमरन का कहना है कि ब्रिटेन और भारत के बीच विशेष सम्बंध हैं और इनमें अहम बदलाव आ रहा है। फिलहाल ब्रिटेन दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था दसवें नंबर पर है। लेकिन आने वाले दिनों में भारत के ब्रिटेन से आगे निकलने की संभावना है। भारतीय कंपनी टाटा ग्रुप ब्रिटेन में विनिर्माण क्षेत्र में सर्वाधिक रोजगार देने वाली कंपनी है। ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी जगुआर लैड रोवर का मालिकाना हक भी अब इसी कंपनी के पास है। लंदन 2015 के बाद भारत को आर्थिक सहायता देना बंद कर देगा। हालांकि भारत अब इसे कोई तवज्जो नहीं देता है। कैमरन के साथ एक बहुत बड़ा बिजनेस प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक सदस्य ने बताया कि 1970 के दशक के बाद ब्रिटेन का इतना बड़ा बिजनेस प्रतिनिधिमंडल किसी देश की यात्रा पर जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारतीय नेताओं से अपनी अर्थव्यवस्था को और उदार बनाने का आग्रह करेंगे ताकि खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश का मार्ग प्रशस्त हो सके और ब्रिटिश कंपनियों को भारत में बिजनेस करने का मौका मिल सके। भारत के अगले पांच वर्षों के दौरान आधारभूत ढांचे के विकास पर दस खरब डॉलर की भारी-भरकम राशि खर्च करने का अनुमान है और ब्रिटेन को उम्मीद है कि इस बहती गंगा में उसकी कंपनियों को भी डुबकी लगाने का मौका मिल सकता है। साथ ही ब्रिटेन की कोशिश अधिक से अधिक भारतीय छात्रों को अपने यहां पढ़ने के लिए रिझाने की होगी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:34 AM
अत्यंत वांछित पांच आतंकियों की सूची में शामिल था हेडली : ब्रेनन

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शीर्ष आतंकवाद निरोधक सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा है कि मुम्बई हमलों का दोषी डेविड हेडली अमेरिका द्वारा पिछले चार सालों में गिरफ्तार किए गए अत्यंत वांछित आतंकियों की सूची में शामिल था। हेडली को अमेरिका द्वारा पिछले चार सालों में गिरफ्तार किए गए शीर्ष पांच आतंकियों में से एक करार दिया गया है। सीआईए निदेशक पद के अगले दावेदार और आतंकवाद के मुद्दे पर राष्ट्रपति के सलाहकार जॉन ब्रेनन ने सीनेट की खुफिया समिति के सवालों के लिखित जवाब में यह बात कही है। इस साल जनवरी में शिकागो की एक अदालत ने हेडली को मुंबई हमलों में भूमिका के लिए 35 साल कैद की सजा सुनाई थी। इस हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी जिनमें छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। ब्रेनन के अनुसार पिछले चार सालों में अमेरिकी अपराध न्याय प्रणाली ने कई संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, हिरासत में लिया, पूछताछ की और उन पर मुकदमा चलाया। उन्होंने सीआईए निदेशक पद पर अपने नाम की पुष्टि प्रक्रिया के दौरान समिति के सवालों के जवाब में कहा है कि जनवरी 2009 से दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ की गई, मुकदमा चलाया गया और विभिन्न अदालतों में उन्हें दोषी सिद्ध किया गया। अमेरिका में गिरफ्तार किए गए आतंकियों में डेविड हेडली, मंसूर अर्बबसियार, नजीबुल्ला जाजी, फैसल शहजाद और उमर फारु क अब्दुलमुतल्लब के नाम शामिल हैं। ब्रेनन ने ओबामा के उस फैसले का भी समर्थन किया जिसके तहत अलकायदा का सदस्य पाए जाने और अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा सिद्ध होने पर अमेरिकी नागरिकों को भी मारा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:35 AM
आतंकियों की जान लेने के बजाय उन्हें गिरफ्तार करना ही प्राथमिकता : ब्रेनन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार ने इन आरोपों को खंडन किया है कि ओबामा प्रशासन आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें जान से मारना पसंद करता है। आतंकवाद निरोध पर ओबामा के सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा कि मैं यह आरोप नकारता हूं कि सरकार आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें जान से मारने को प्राथमिकता देती है। ब्रेनन ने सीनेट की खुफिया समिति को सौंपी रिपोर्ट में यह लिखा। यह रिपोर्ट अगले सीआईए निदेशक के तौर पर उनकी पुष्टि का स्वरूप है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता किसी व्यक्ति को जान से मारने के बजाय पहले उसे गिरफ्तार करने की है क्योंकि हमारा मानना है कि खुफिया तंत्र का सबसे बड़ा स्रोत गिरफ्तार किए गए आतंकियों से की गई पूछताछ है। हम तभी आतंकी के खिलाफ जानलेवा बल का प्रयोग करते हैं जब हम सुनिश्चित हो जाते हैं कि उसे गिरफ्तार किया जाना संभव नहीं है। आतंकवाद निरोध पर व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अमेरिका अल कायदा और उसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ सिर्फ अफगानिस्तान में ही सेना का प्रयोग करने के लिए सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि अलकायदा ने पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान के अलावा भी कई अन्य देशों से भी अमेरिका को निशाना बनाया है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:36 AM
बान ने भारत, पाक से संयम बरतने को कहा

संयुक्त राष्ट्र। नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक पाकिस्तानी सैनिक के भारतीय सेना की गोलीबारी में मारे जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने तथा मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान करने का आग्रह किया है। बान के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने यहां संवाददाताओं को बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख 14 फरवरी की हालिया घटना से अवगत हैं। संघर्ष विराम उल्लंघन की इस ताजा घटना में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी सैनिक को भारतीय सैनिकों ने मार गिराया था। यह पूछे जाने पर कि क्या बान ने भारत-पाक सीमा पर हाल में घटी घटना पर कोई टिप्पणी की है, नेसिर्की ने कहा कि महासचिव ने बार-बार सम्बंधित पक्षों से संयम बरतने तथा मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान निकालने को कहा है। यह घटना एक महीने पहले की उस घटना के बाद हुई है जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसकर दो भारतीय सैनिकों को मार दिया था और एक का सिर काट दिया था। इस ताजा घटना में जब भारतीय गश्ती दल ने अपने क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी सैनिक को चेतावनी दी तो उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो जवान घायल हो गए। इस मुठभेड़ में पाकिस्तानी सैनिक मारा गया। उसके पास से एक एके 56 राइफल और कुछ गोला बारूद बरामद हुआ है। भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के सैनिक का शव सैन्य सम्मान के साथ पाकिस्तान को सौंप दिया है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:36 AM
भारत समर्थक कांग्रेस मंच के रिपब्लिकन सह अध्यक्ष ने राव से मुलाकात की

वाशिंगटन। भारत समर्थक अमेरिकी सांसदों की समिति के नवनिर्वाचित रिपब्लिकन सह अध्यक्ष पीटर रोसकाम ने आज भारतीय राजदूत निरूपमा राव से मुलाकात की और दोनों देशों के रिश्तों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। रोसकाम और राव ने कैपिटोल हिल में हुई बैठक के दौरान भारत-अमेरिका के बीच वर्तमान सम्बंधों पर चर्चा की। राव ने सम्बंधों में हाल में हुए प्रगति से उन्हें अवगत कराया, जिसे उन्होंने ‘बहुआयामी’ करार दिया। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर आम हित को लेकर भारतीय परिप्रेक्ष्य को साझा किया। वे इस बात पर सहमत थे कि भारत-अमेरिका रणनीतिक सहयोग दोनों देशों में इसे मिलने वाली राजनीतिक समर्थन के कारण मजबूत है। सम्बंधों को आगे बढाने में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की भूमिका की भी उन्होंने प्रशंसा की। कांग्रेस समिति का सह अध्यक्ष बनने के बाद रोसकाम ने पहली बार राव से मुलाकात की है। रोसकाम कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा के तौर पर अगले हफ्ते भारत आएंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:38 AM
खुर्शीद दो दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे

ढाका। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर आज ढाका पहुंचे। खुर्शीद यहां प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा देश के कुछ और बड़े नेताओं से कर द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री दीपू मोनी ने शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुर्शीद की आगवानी की। दोनों मंत्री संयुक्त सलाहाकर आयोग (जेसीसी) की दूसरी उच्चस्तरीय स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में आपसी हित के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय तथा भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों मंत्री अखोरा-अगरतला रेल संपर्क तथा बांग्लादेश-भारत फाउंडेशन के नाम से एक शोध संस्थान स्थापित करने के लिए दो अलग-अलग सहमति पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत कर सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच दोहरा कर बचाव संधि में संशोधन पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। दोनों नेता बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र के रास्तों के नक्शों का आदान-प्रदान करेंगे जिसका उद्येश्य दोनों देशों के बीच 4,000 किलो मीटर से अधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा का पक्का रेखांकन करना है। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, खुर्शीद प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे। भारतीय मंत्रिमंडल ने लंबे समय से लंबित भूमि सीमा समझौते के मसौदे की मंजूरी के लिए संविधान संशोधन के मासौदे को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय के तीन दिन बाद खुर्शीद की यह यात्रा हो रही है। इस विधेयक के पारित हो जाने पर भूमि सीमा समझौते के क्रियान्वयन को आसान बनाएगा। इस समझौते पर 1974 में और इससे सम्बंधित प्रोटोकाल पर 2011 में हस्ताक्षर किए गए थे। खुर्शीद ने कहा कि हम भू सीमा समझौते के क्रियान्वयन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। इससे दोनों पक्षों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा और हमें इसके पारित होने की पूरी उम्मीद है। खुर्शीद ने कहा कि द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सीमा पार रेल संपर्क के लिए काम जारी है। विदेशी मंत्री का पदभार संभालने के बाद खुर्शीद ने पिछले साल पहली बार बांग्लादेश की यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि हम अन्य क्षेत्रों में आर्थिक तथा रणनीतिक सहयोग पर चर्चा करेंगे। जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। उसमें पारगमन, साझा सीमा प्रबंधन का मुद्दा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में महत्वपूर्ण प्रत्यर्पण संधि पर बांग्लादेश के साथ हस्ताक्षर किया है। अधिकारियों के अनुसार खुर्शीद मोनी को सौर लैंप भी पेश करेंगे। यह पांच साल पहले बांग्लादेश में आए भीषण चक्रवात से प्रभावित लोगों को भारतीय सहायता का संकेत होगा। दोनों नेता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अगले महीने प्रस्तावित ढाका यात्रा के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:38 AM
भारत करेगा त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी

वाशिंगटन। अमेरिका और अफगानिस्तान के साथ मिल कर भारत अगले सप्ताह दूसरी त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी करेगा जिसमें अन्य चीजों के अलावा वर्ष 2014 में अफगान सैनिकों को सुरक्षा अभियान सौंप दिए जाने के बाद तीनों देशों के बीच के सहयोग पर ध्यान दिया जाएगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण एवं मध्य एशिया के विदेश उपमंत्री रार्बट ब्लैक करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के विशेष उप प्रतिनिधि डान फेल्डमैन भी शामिल रहेंगे। दिन भर चलने वाली यह वार्ता 19 फरवरी को आयोजित की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ से निबटने तथा क्षेत्रीय व्यापार एवं निवेश बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। बयान में कहा गया है कि अमेरिका, भारत और अफगानिस्तान सभी मजबूत, शांतिपूर्ण एवं खुशहाल क्षेत्र की एक साझा दृष्टि रखते हैं और हिंसक चरमपंथ से निबटने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान मजबूत करने और क्षेत्रीय व्यापार एवं आर्थिक एकीकरण बढ़ाने समेत साझी चुनौतियों एवं अवसरों पर मिल कर काम करने का प्रण किया है। न्यूयार्क सिटी में अफगान दूतावास में 25 सितंबर 2012 को एक त्रिपक्षीय विमर्श हुआ था। यह बैठक उसके बाद हो रही है। नई दिल्ली के बाद ब्लैक 20 फरवरी को ताजिकिस्तान की यात्रा करेंगे। वह अमेरिका-ताजिकिस्तान वार्षिक द्विपक्षीय विमर्श की मध्यवार्षिक समीक्षा के लिए अमेरिकी शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। दुशांबे में ब्लैक वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय कारोबारी प्रतिनिधियों के साथ ही समाज के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:39 AM
तालिबान के करजई सरकार में शामिल होने की संभावना नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक शीर्ष सलाहकार ने अमेरिकी सांसदों को बताया है कि अफगानिस्तान में तालिबान के वर्तमान करजई सरकार में शामिल होने की संभावना नहीं है। ओबामा के शीर्ष आतंकवाद निरोधक सलाहकार जॉन ब्रेनन ने सीनेट खुफिया समिति द्वारा पूछे गए सवालों के लिखित जवाब में बताया कि अब तक जो संकेत हैं, वे ये है कि तालिबान मेल मिलाप की प्रक्रिया के प्रति गंभीर दिख रहा है । ब्रेनन ने इन सवालों के जवाब सीआईए निदेशक पद पर अपने नाम की पुष्टि प्रक्रिया के दौरान दिए जिसके लिए पिछले हफ्ते सुनवाई शुरू हुई थी । ब्रेनन ने कल कहा कि तालिबान के वर्तमान सरकार में शामिल होने की संभावना नहीं है क्योंकि वह करजई सरकार की वैधता को स्वीकार नहीं करता । आज की तारीख में हमारे पास ऐसे कुछ संकेत हैं कि तालिबान मेलमिलाप की प्रक्रिया के प्रति गंभीर है। ब्रेनन ने संकेत दिया कि तालिबान के साथ वार्ता के लिए तय की गई सीमा रेखा में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मेलामिलाप की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण परिणाम अफगान संविधान के प्रति तालिबान की विश्वसनीय प्रतिबद्धता के रूप में निकलेगा । महिलाओं और बच्चों सहित सभी अफगान लोगों के अधिकारों की रक्षा भी इसके नतीजों में शामिल होगी । इस दौरान उन्होंने इन आरोपों को भी खारिज किया कि ओबामा प्रशासन आतंकवादियों को पकड़ने की बजाय मार डालने को प्राथमिकता देता है ।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:39 AM
सुरक्षा परिषद ने किया यमन वार्ता का स्वागत, सालेह को चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यमन में राष्ट्रीय वार्ता की योजना की सराहना करते हुए पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को चेताया है कि राजनीतिक परिवर्तन को हानि पहुंचाने की कोशिश की वजह से उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। यमन के अंतरिम राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हदी ने वर्ष 2011 में हुए हिंसक प्रदर्शनों और फिर एक साल राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल के बाद सत्ता परिवर्तन की लंबे समय से रु की प्रक्रिया पर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए पिछले सप्ताह आगामी 18 मार्च का दिन तय किया था। पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने अपने बयान में हदी की इस घोषणा का स्वागत किया और प्रक्रिया की तैयारियों में सकारात्मक रूप से शामिल लोगों की सराहना की। लेकिन परिषद ने ‘यमन के परिवर्तन को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से बाहर से लाए जा रहे धन और हथियारों की खबरों’ पर चिंता जताई। परिषद ने सालेह और अन्य लोगों को चेताया कि वे इस प्रक्रिया में दखल न दें। परिषद ने पूर्व शासन के प्रतिनिधियों की ओर से परिवर्तन की प्रक्रिया में की जा रही दखलअंदाजी की खबरों पर भी चिंता जताई। दखल देने वालों में पूर्व विपक्ष भी शामिल है, जिनमें सालेह और पूर्व उपराष्ट्रपति अली सलेम अल-बीध का नाम है। राष्ट्रीय एकता वाली सरकार और राजनीतिक परिवर्तन की प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किए जाने की स्थिति में परिषद ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के 41वें अनुच्छेद के तहत अन्य कदम उठाने के लिए भी तैयार होने की बात दोहराई। वर्ष 2011 में हुई हिंसा ने पहले से ही गरीब देश यमन की अर्थव्यवस्था को और कमजोर कर दिया था। इस विद्रोह ने दक्षिण और पूर्व समेत कई इलाकों में सरकार का नियंत्रण कमजोर कर दिया था। फरवरी 2012 में हदी के चयन पर पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को 33 साल बाद अपना पद छोड़ना पड़ा। हदी के शासन का एक साल हिंसक प्रदर्शनों के बीच पूरा हुआ। राष्ट्रीय स्तर की यह वार्ता पहले नवंबर में होनी थी। इस वार्ता का उद्देश्य 2014 के चुनावों से पहले एक नए संविधान और चुनाव कानून की रचना करना है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक उच्च स्तरीय दल जनवरी के अंत में सना गया था और यमन के राजनीतिक परिवर्तन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:40 AM
बांग्लादेश में हिंसा, धर्मवादी समूहों के विरोधी ब्लॉगर की मौत

ढाका। बांग्लादेश में युद्ध अपराधों के मामले में अपने कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मुकदमे को ले कर जारी हिंसा के बीच धर्मवादी समूहों का विरोध कर रहे एक बांग्लादेशी ब्लॉगर की हत्या से उद्वेलित प्रदर्शनकारियों ने 1971 के युद्ध अपराधियों को सजाए मौत देने की मांग के लिए अपना अभियान जारी रखने का फैसला किया। पेशे से वास्तुकार 30 वर्षीय शाहबाग विरोध कार्यकर्ता राजिब हैदर की हत्या कल रात राजधानी के पल्लबी में उनके घर के निकट छुरा घोंप कर कर दी गई। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमने राजिब हैदर के हत्यारों के लिए सघन अभियान छेड़ा है, जासूसी शाखा और सीआईडी दोनों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए अलग अलग उंगलियों के छाप उठाए हैं। शाहबाग के प्रदर्शकारियों ने जमात ए इस्लामी पर हैदर की हत्या का आरोप लगाया है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:41 AM
अगले सप्ताह आबे की मेजबानी करेंगे ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 22 फरवरी को व्हाइट हाउस मे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मेजबानी करेंगे। आबे की दिसंबर में अपनी पार्टी को दोबारा सत्ता मे लाने के बाद ओबामा से यह पहली मुलाकात है। अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव जे कार्नी ने शुक्रवार को एक बयान मे कहा कि राष्ट्रपति आबे के साथ द्विपक्षीय- क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोनों नेताओं के बीच जापान-अमेरिका सुरक्षा सम्बंध, आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों तथा आपसी सम्बंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। उत्तर कोरिया का मामला भी ओबामा और आबे की बैठक में शामिल रहेगा। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को परमाणु परीक्षण किया था जिसकी दुनियाभर में कड़ी निंदा हुई थी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:41 AM
उल्का के गिरने के बाद गोताखोरों ने रूसी झील को खंगाल डाला

मास्को। रूस में 1200 लोगों को घायल करने और हजारों घरों को नुकसान पहुंचाने वाले उल्का के टुकड़ों की तलाश करने के लिए गोतााखोरों ने चेलियाबिंस्क क्षेत्र की जमी हुई झील की तलहटी खंगाली। रूस के आपदा मामलों के मंत्री व्लादिमीर पुचकोव ने चेलियाबिंस्क शहर का जायजा लेने के बाद वहां के निवासियों से कहा कि हमारे विशेष दल काम कर रहे हैं, वह इमारतों की भूकंपीय स्थिरता का आकलन कर रहे हंै। माना जा रहा है कि उल्का का एक हिस्सा चेलियाबिंस्क की जमी हुई झील ‘लेक चेबारकुल’ में गिरा है। इस बीच आपदा मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने गोताखोरी का अभियान शुरू होने से कुछ ही पहले रूसी संवाद एजेंसियों से कहा कि छह गोताखोरों का एक समूह उल्कापिंड के टुकड़ों की उपस्थिति जानने के लिए पानी का निरीक्षण करेगा। उधर, पुचकोव ने कहा कि करीब 20 हजार लोगों को बचाव और उल्कापिंड का पता लगाने के लिए क्षेत्र में भेजा गया है लेकिन उसका कोई टुकड़ा क्षेत्र में कहीं नहीं पाया गया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का आकलन है कि वायुमंडल के साथ उल्का के टकराव से जितनी ऊर्जा निकली वह जापान के हिरोशिमा शहर पर अमेरिका की ओर से गिराए गए परमाणु बम से निकली ऊर्जा से 30 गुणा ज्यादा है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:42 AM
तालिबान ने आतंकवाद के खात्मे पर घोषणापत्र को खारिज किया

इस्लामाबाद। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा स्वीकार किए गए घोषणापत्र को खारिज कर दिया। संगठन का कहना है कि यह आम चुनाव को देखते हुए लाया गया है। प्रतिबंधित संगठन ने कहा कि गुरु वार को इस्लामाबाद में आतंकवाद के मसले पर सभी राजनीतिक दलों का एक सम्मेलन शांति वार्ता के लिए मार्ग तैयार करने में विफल रहा। संगठन ने कहा कि अवामी नेशनल पार्टी द्वारा आयोजित यह सम्मेलन चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार अभियान का हिस्सा था। तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा कि हम अभी भी सरकार और सेना से गंभीर और सार्थक वार्ता की प्रतीक्षा में हैं। एहसान ने कहा कि साफ तौर पर कहा जाए तो सम्मेलन से हम प्रभावित नहीं हुए क्योंकि इसमें शरीक होने वाले लोग हमसे शांति वार्ता करने का खाका तैयार नहीं कर पाए। एहसान ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन में जमात ए इस्लामी की गैरमौजूदगी से भी इस सम्मेलन पर सवाल उठते हैं। उन्होंने तालिबान के शांति प्रयासों पर पत्रकारों द्वारा की जा रही आलोचना का भी विरोध किया और दावा किया कि पत्रकार इस आग को जलाए रखना चाहते हैं। पाक तालिबान ने पहले ही सरकार की संघर्ष विराम की मांग को खारिज कर दिया है। पिछले कुछ सप्ताह में तालिबानी नेताओं ने सरकार से शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा लेकिन कहा कि वह हथियार नहीं डालेंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:43 AM
कैरी की यूएसएआईडी के सफल नेतृत्व पर राज शाह की प्रशंसा

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने अमेरिका के विदेशी सहायता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए यूएसएआईडी के भारतीय मूल के अमेरिकी प्रशासक राज शाह की प्रशंसा की है। शाह ओबामा प्रशासन में सर्वाधिक शीर्ष स्तर के भारतीय मूल के अमेरिकी अधिकारी हैं। वह यूएसएआईडी (अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी) के 16वें प्रशासक हैं और विश्वभर में करीब 80 मिशनों का नेतृत्व करते हैं। कैरी ने यूएसएआईडी के कर्मचारियों को विदेश मंत्री के तौर पर कल अपने पहले संबोधन में कहा कि जब राष्ट्रपति ओबामा ने राज शाह को संगठन का नेतृत्व करने के लिए चुना तो मैं तत्काल ही जान गया कि उन्होंने एक ऐसा व्यक्ति चुना है जो इस मिशन को समझता है, जो यह समझता है कि हमें थोड़ा बदलने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:43 AM
आतंकवाद के आरोप में फ्रांसीसी मूल की तुर्की छात्रा को मिली सजा

अंकारा। तुर्की की एक अदालत ने एक फ्रांसीसी मूल की तुर्क छात्रा को ‘आतंकवाद सम्बंधी प्रचार’ के आरोप में पांच साल कैद की सजा सुनाई है। हालांकि अदालत ने उसे फ्रांस लौटने की इजाजत दे दी है। अधिवक्ता इनायत अक्सू ने कल कहा कि बुर्सा शहर की अदालत ने सेविल सेविमली (21) नाम की इस छात्रा को पांच साल दो महीने कैद की सजा सुनाई है, लेकिन अदालत ने उसे उसकी अपील पर फैसला होने तक आजाद रखा है । वह तुर्की में रु कने के लिए भी बाध्य नहीं है। अक्सू ने बताया कि हालांकि यहां से जाने से पहले उसे जमानत के तौर पर दस हजार तुर्किश लीरा (करीब 5,600 अमेरिकी डॉलर) का भी भुगतान करना होगा। इस छात्रा को इस्तांबुल में गिरफ्तार किया गया था। सितंबर में इस मामले में सुनवाई शुरू हुई थी। इस मामले में उसे 32 साल तक की सजा हो सकती थी। अक्सू ने कहा कि शुरू में उस पर आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का आरोप लगा लेकिन उसे सिर्फ इन गैरकानूनी समूहों के लिए प्रचार करने का दोषी ठहराया पाया गया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 12:43 AM
अमेरिकी कांग्रेस में उच्च कौशल आव्रजन विधेयक पेश

वॉशिंगटन। भारत और चीन के उच्च कौशल वाली प्रतिभाओं को लक्षित करते हुए अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने कांग्रेस में एक नया विधेयक पेश किया है ताकि एक लाख 25 हजार से ज्यादा नए वीजा जारी कर वैश्विक प्रतिभाओं को आकर्षित किया जा सके। विधेयक का नाम स्टार्टअप 3 . 0 है जिसमें प्रतिभाओं को आकर्षित करने में सहयोग करने का प्रस्ताव है। इसमें 75 हजार प्रवासी व्यवसायियों के लिए सशर्त वीजा जारी होगा और 50 हजार वीजा विदेशी एसटीईएम, विज्ञान तकनीक, इंजीनियरिंग एवं गणित स्नातक छात्रों के लिए होगा। इससे अमेरिका में करीब पांच लाख नई नौकरियां सृजित होंगी । यह दावा विधेयक पेश करने वाले सांसदों का है। विधेयक को माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, राष्ट्रीय लघु व्यावसायिक संगठन (एनएसबीए), सीटीआईए, सीईए जैसी शीर्ष अमेरिकी कम्पनियों का समर्थन हासिल है। सांसद ग्रीम ने कहा कि इस विधेयक से प्रतिभावान लोग यहां व्यवसाय के लिए आएंगे जो अमेरिकी लोगों को नौकरियां देंगे और अमेरिका में अन्वेषण एवं प्रतियोगिता को बढ़ावा देंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:15 AM
फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल पर भारतीय महिला को होगी सजा

न्यूयार्क। वकील के रूप में नौकरी पाने के लिए अपनी उम्र और शैक्षिक योग्यताओं के बारे में झूठ बोलने वाली भारतीय मूल की महिला को दोषी पाया गया। उसे फर्जीवाड़े और साजिश के आरोप में सात साल तक की सजा हो सकती है। लंदन में रहने वाली सोमा सेनगुप्ता (52) को न्यूयार्क के स्टेट सुप्रीम कोर्ट ने छह सप्ताह तक चली सुनवाई के बाद सभी आरोपों का दोषी पाया और फर्जी दस्तावेज और साजिश के मामले में अभ्यारोपित किया। उनके खिलाफ अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि सोमा ने नौकरी पाने और व्यावसायिक मान्यता लेने के लिए शैक्षिक और पेशेवराना योग्यता के फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया। एक बयान में बताया गया कि सोमा को मैनहटन जिला अटार्नी साइरस वैंस द्वारा 22 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। वैंस ने कहा कि आरोपी ने 10 साल तक झूठ पर झूठ बोला। सेनगुप्ता ने जन्म प्रमाण पत्र, कॉलेज और स्कूल के डिप्लोमा, विधि कॉलेज का प्रमाण पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज पेश किए थे। ऐसा करने में वह कानून व्यवसाय के सिद्धांतों के खिलाफ गर्इं और उन्होंने न्यूयार्क बार के नियमों का उल्लंघन किया। सेनगुप्ता के वकील जेम्स कूसूरोस ने इस आरोप का विरोध नहीं किया पर कहा कि उनकी मुवक्किल अपील करेगी। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि उन्होंने जो काम किए हैं क्या उनके आधार पर उन पर यह आरोप लगाया जा सकता है और हम मजबूती से यह मानते हैं कि नहीं लगाया जा सकता। सेनगुप्ता जुलाई 2000 से जनवरी 2003 तक जिला अटॉर्नी के कार्यालय में काम करती रहीं। इसके बाद 2003 से 2007 तक वह मैनहटन की लीगल एड सोसाइटी से जुड़ी रहीं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:16 AM
कश्मीर घाटी से हटा कर्फ्यू
हुर्रियत कांफ्रेंस ने हड़ताल एक दिन और बढ़ाई, जनजीवन अब भी प्रभावित

श्रीनगर। लगभग एक सप्ताह के बाद कश्मीर घाटी में लगा कर्फ्यू शनिवार को हटा लिया गया। संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरू को पिछले सप्ताह हुई फांसी के बाद घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घाटी के सभी दस जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि कर्फ्यू हटने के बाद भी सामान्य जनजीवन प्रभावित ही रहा, क्योंकि हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने गुरू की सजा के विरोध में और उसके शव को परिवार को लौटाने की मांग के लिए की जा रही हड़ताल को एक दिन और बढ़ा दिया है। बंद के आह्वान के चलते दुकानें और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि सार्वजनिक वाहन सड़कों से गायब रहे। हालांकि कुछ निजी वाहन श्रीनगर समेत घाटी के अन्य बड़े कस्बों की सड़कों पर चलते रहे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घाटी में हालात शांतिपूर्ण हैं और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है। पिछले सप्ताह दिल्ली की तिहाड़ जेल में अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के बाद कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
बहाल हुईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं : घाटी में बाधित रही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं हैं। पिछले शनिवार बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार देर शाम बहाल कर दी गईं। सेवाओं की बहाली से घाटी के पांच लाख इंटरनेट उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इंटरनेट सेवाओं को एक रक्षात्मक कदम के तहत रोक दिया गया था, ताकि परेशानी पैदा करने वाले तत्व अफवाहें फैलाने के लिए सोशल नेटवर्किंग माध्यमों का दुरूपयोग न कर सकें। सेवाओं को बाधित करने के इस फैसले को अधिकार समूहों की ओर से तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इन समूहों ने इस कदम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध करार दिया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:17 AM
सूर्यनेल्ली मामला : धर्मराजन अदालत में पेश

कोट्टयम। सूर्यनेल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी धर्मराजन को कनार्टक से गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को जिला और सत्र अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे उप कारागार भेज दिया गया। 17 वर्ष पुराने मामले में तीसरे अभियुक्त धर्मराजन को केरल पुलिस के विशेष दल ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। तीन दिन पहले धर्मराजन ने एक अज्ञात स्थल से मलयालम के एक टेलीविजन चैनल को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि राज्य सभा के उप सभापति पी. जे. कुरियन भी इस मामले में शामिल थे, जैसा पीड़िता का आरोप है। मामले के अनुसार 1996 में इडुक्की जिले में सूर्यनेल्ली से 16 वर्ष की एक लड़की का कथित अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। उसे जबर्दस्ती कई जगहों पर ले जाया गया और इस दौरान बहुत से लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एक विशेष अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद 2002 में धर्मराजन को उम्रकैद की सजा सुनाई। मामले में 35 अन्य आरोपियों को अलग-अलग अवधि के लिए दंडित किया गया। हालांकि उच्च न्यायालय ने 2005 में 35 लोगों को आरोप मुक्त कर दिया और धर्मराजन की उम्रकैद की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया। धर्मराजन ने टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि मामले में प्रधान जांचकर्ता ने उसपर दबाव डाला था कि वह मामले में कूरियन का नाम न ले।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:17 AM
कानून के पेशे के गिरते स्तर से प्रधान न्यायाधीश चिंतित

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर ने देश में कानून से जुड़े पेशे के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की और कहा कि इसमें मौजूद खामियों को दुरूस्त किए जाने की जरूरत है। बार कौंसिल आफ इंडिया के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हमने अपने लिए जो मापदंड तय किए थे, उन पर जरा गौर कीजिए। हम उन्हें बनाए रखने में कहां तक सफल हुए? 50 सालों में हम इन मापदंडों को इन मूल्यों को कहां तक निभा पाए? गिरते मापदंडों के कर्इं कारण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कर्इं बार वकील अदालत के मामलों के दौरान पूरी तरह से तैयार नहीं होते और इन कमजोरियों को दुरूस्त किए जाने की जरूरत है। इस मौके पर अटार्नी जनरल जी. ई. वहानवती ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता बनाए जाने के दौरान निचली अदालतों और उच्च अदालतों के वकीलों के बीच के भेद को मिटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें बार की विविधता को स्वीकार करना होगा। हालांकि अधिवक्ता अधिनियम वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पद का प्रावधान करता है, लेकिन लगता है कि इसे केवल उच्च अदालतों में प्रैक्टिस करने वालों के लिए ही आरक्षित रखा गया है। वहानवती ने कहा कि अगर ऐसा है तो जिला अदालतों के प्रतिभावान वकीलों के योगदान को मान्यता क्यों नहीं दी जाती जो कि अन्य वरिष्ठ वकीलों से बेहतर नहीं तो उनसे कम भी नहीं हैं और उनके ही बराबर की योग्यता रखते हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:17 AM
खराब मौसम के कारण सोनिया गांधी का अलीगढ़ दौरा रद्द

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खराब मौसम के कारण अलीगढ़ की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। उन्हें शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दीक्षांत भाषण देना था। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी की अलीगढ़ यात्रा रद्द कर दी गई है। अगर वह अलीगढ़ गर्इं होती तो दीक्षांत भाषण देने वाली वह दूसरी महिला होतीं। भोपाल की नवाब सुल्तान जहां बेगम पहली महिला थीं, जिन्होंने 26 जनवरी 1925 को वहां दीक्षांत भाषण दिया था। दीक्षांत भाषण देने के अलावा सोनिया गांधी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्ययालय छात्र संघ की आजीवन सदस्यता भी दी जाने वाली थी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:18 AM
हेलीकॉप्टर सौदा : सीबीआई, रक्षा मंत्रालय का संयुक्त दल आज जाएगा इटली

नई दिल्ली। करीब 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रूप से रिश्वत देने के मामले की जांच के लिए सीबीआई और रक्षा मंत्रालय का संयुक्त दल रविवार को इटली के लिए रवाना हो सकता है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी के लिए दल इटली के अभियोजकों से मुलाकात करेगा। सीबीआई के डीआईजी स्तर के दो सदस्य और एक कानून अधिकारी के अलावा रक्षा मंत्रालय के अधिकारी इस दल के सदस्य होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कथित रिश्वत मामले में रक्षा मंत्रालय से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिलने के बाद सीबीआई ने यह निर्णय किया। सीबीआई ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को पत्र भेजकर मामले की जांच करने को कहा। पत्र के साथ भारत एवं इटली के प्रेस की कुछ क्लिपिंग लगी हुई थी। एजेंसी ने कहा कि यह मामला दर्ज करने का आधार नहीं बनता। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने रोम स्थित भारतीय दूतावास से भी सहयोग मांगा और वह भी एजेंसी को अदालत के प्रामाणिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। सूत्रों ने कहा कि इसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल से मदद मांगी, जिसने एजेंसी द्वारा मामला दर्ज नहीं करने की स्थिति में कोई सहयोग करने में असमर्थता जताई। रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त सचिव और भारतीय वायु सेना के एयर कोमोडोर के नेतृत्व में कल एक टीम भेजी जिसने सीबीआई को अगस्टा वेस्टलैंड के साथ हेलीकॉप्टर सौदे को अंतिम रूप देने के समय निविदा की प्रक्रिया एवं विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि रिश्वत के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर टीम सीबीआई अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दे सकी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:18 AM
अगस्ता वेस्टलैंड से कोई बातचीत नहीं की : दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए उसने कभी भी इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से बातचीत नहीं की। यह कंपनी 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में रिश्वत देने के आरोपों को लेकर विवादों में फंसी हुई है। दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार से जब पूछा गया कि क्या हेलिकॉप्टरों की खरीद को लेकर दिल्ली पुलिस ने कंपनी से कोई बातचीत की थी तो उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं। हमने ऐसा कुछ सोचा भी नहीं था। वह इन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि दस्तावेजों से पता चलता है कि अगस्ता वेस्टलैंड ने एक कम्पनी को दिल्ली पुलिस को हेलीकॉप्टरों और कल-पुर्जों की आपूर्ति का सौदा करा देने की स्थिति में कमीशन की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशासन) था। यह विचार हमारे दिमाग में आया तक नहीं। एक पुलिसकर्मी पर भाजपा नेता अरुण जेटली के कॉल डिटेल हासिल करने का प्रयास करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:19 AM
एंटनी ने नगालैंड दौरा रद्द किया

कोहिमा। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने दिल्ली में खराब मौसम के चलते चुनावी राज्य नगालैंड का दौरा रद्द कर दिया। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि एंटनी को शनिवार सुबह फेक जिले के पफुत्सेरो में एक चुनावी सभा को संबोधित करना था। नगालैंड कांग्रेस के महासचिव मेडाकुल सोफी ने बताया कि एंटनी का विमान खराब मौसम के चलते दिल्ली से उड़ान नहीं भर पाया। राज्य में 23 फरवरी को चुनाव होने हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:19 AM
राहुल ने कांग्रेस नेताओं को दिया रोड मैप
प्रदेश के दौरे करने तथा समन्वय व संपर्क पर जोर

नई दिल्ली। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों व विधायक दल के नेताओं के साथ दो दिनों तक चली बैठक के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को एक रोड मैप दिया। इस रोड मैप का मूल मंत्र है-समन्वय और संपर्क। राहुलगांधी के रोड मैप के अनुसार सभी प्रदेश प्रभारियों व प्रदेष अध्यक्षों को अपने-अपने राज्यों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि समन्वय और संपर्क के जरिए संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके। इसके लिए उन्होंने प्रदेश प्रभारी को महीने में सात दिन तक राज्य का दौरा करने को कहा है जबकि प्रदेश अध्यक्षों को दस दिनों तक दौरा करना होगा। राहुल गांधी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है। शनिवार को दूसरे दिन राहुल गांधी ने बैठक के दौरान कहा कि वह सभी राज्यों का दौरा कर संगठन की जानकारी लेंगे। यह दौरा उन राज्यों में पहले होगा, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने संगठन में समन्वय की बात पर खासतौर से जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए समन्वय होना जरूरी है। समन्वय के लिए लोगों के साथ संपर्क बनाए रखना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओं से समन्वय और संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिकायत करने की जगह संगठन की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने सभी की जिम्मेदारी तय करने की बात कही है। जिम्मेदारी पूरा न कर पाने की स्थिति में सजा की भी बात उन्होंने की है। शनिवार को बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकप्रिय हुई विभिन्न योजनाएं अन्य कांग्रेस शासित प्रदेशों में लागू कर जनता को लाभ दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि गहलोत ने जनता की उम्मीदों के बारे में राहुल गांधी को बताया। इसके मुताबिक जिस प्रकार लोग इंदिरा गांधी व राजीव गांधी से आशा रखते थे, उसी प्रकार राहुल गांधी से भी लोगों की ढेर सारी उम्मीदें हैं। गहलोत की बातों से राहुल गांधी संतुष्ट दिखे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने संगठन की गतिविधियों के बारे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को विस्तार से जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:20 AM
महिलाओं की सुरक्षा के लिए और कड़े कानून बनाएंगे : शिंदे
दिल्ली जैसी घटानाओं की न हो पुनरावृत्ति

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए और अधिक कड़े कानून लाने तथा त्वरित अदालतें स्थापित करने पर विचार कर रही है। दिल्ली पुलिस के 66वें स्थापना दिवस परेड समारोह में सलामी लेने के बाद शिंदे ने बल के कर्मियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए और उन्हें लोगों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की शर्मनाक घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं फिर से नहीं हो पाएं, सरकार त्वरित अदालतें स्थापित करने तथा कड़े कानून लागू करने की दिशा में काम कर रही है। पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपना कॅरियर शुरू करने वाले शिंदे ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में ‘त्वरित’ कार्रवाई करने और अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर पकड़ लेने तथा 18 दिन में ही आरोपपत्र दायर करने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना भी की। यह उल्लेख करते हुए कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाए जाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद कई कदम उठाए हैं और उम्मीद जताई कि वे महिलाओं में विश्वास भरेंगे। शिंदे ने कहा हालांकि, पुलिस का काम कानून व्यवस्था बहाल रखना है, लेकिन लोग हर समस्या के लिए पुलिस के पास आते हैं, इसलिए हमें पुलिस के काम को और अधिक पारदर्शी तथा संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है, पुलिस को लोगों का मित्र बनना चाहिए। दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने सामूहिक दुष्कर्म को ‘भयावह’ करार दिया और घटना के बाद सड़कोंं पर लोगों के गुस्से के बारे में बोले। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए सड़कों पर उतर आए। उनका गुस्सा जो संभवत: कानूनों के खिलाफ था, उन्होंने इसे पुलिस पर उतारा। प्रदर्शनों के दौरान हमारे एक पुलिस कांस्टेबल की जान चली गई और कई अधिकारी घायल हो गए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया। घटना के बाद जनमत और मीडिया में बल की ‘नकारात्मक तस्वीर दिखाई जा रही थी, लेकिन भारत सरकार, खासकर गृह मंत्रालय उस समय दिल्ली पुलिस के साथ खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि मैं सुशील कुमार शिंदे और आरपीएन सिंह का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त करता हूं। गृह मंत्री ने इंडियन मुजाहिद्दीन के पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर पुणे विस्फोट मामले को सुलझाने के लिए भी दिल्ली पुलिस की तारीफ की।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:20 AM
हर जिले के सौ सक्रिय कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ेगे राहुल
देश के हरेक जिले का दौरा करेंगे, ब्लॉक व जिलाध्यक्ष चुनने के काम पर भी रखेंगे नजर

नई दिल्ली। केंद्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों की राय जानने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे। मिशन 2013-14 की कार्ययोजना के मुताबिक राहुल गांधी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ प्रत्येक जिले और ब्लॉक के अध्यक्षों को चुनने के काम की भी निगरानी करेंगे। वे प्रत्येक जिले के सौ सक्रिय सदस्यों की प्रोफाइल तैयार करवाने का काम भी करेंगे। राहुल और उनकी टीम के सदस्य हरेक जिले के चयनित सौ सक्रिय कार्यकर्ताओं से मोबाइल के जरिए बराबर संपर्क मे रहेंगे। संपर्क में रहने का उद्देश्य उस जिले से बराबर फीडबैक प्राप्त करना है। साथ ही जरूरत पड़ने पर इन चयनित कार्यकर्ताओं को किसी बड़े कार्य की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। इतनी ही नहीं, राहुल और उनकी टीम इन सक्रिय सदस्यों की परफोरमेंस की जांच भी बराबर करती रहेगी। जिले के दौरे के समय राहुल रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों का भी आकस्मिक दौरा कर सकते हैं। इस दौरे के दौरान वे विद्यार्थियों से बातचीत कर उनसे जुड़ेंगे और संवाद कायम करेंगे। कांग्रेस का प्रयास होगा कि विद्यार्थियों के सामने राहुलगांधी देश सेवा और ईमानदारी का प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरें। कांग्रेस उपाध्यक्ष युवाओं के साथ जुड़ने के साथ तरुणियों के साथ भी जुड़े, इसलिए प्रयास होगा कि ब्लॉक स्तर पर लड़कियों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त विद्यालय खोले जाएं। इन स्कूलों की छात्राओं को दी जाने वाली वजीफे की राशि को राज्य अथवा स्कूल प्रशासन के माध्यम से न वितरित करके सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाने की योजना भी बनाई गई है। कांग्रेस का मानना है कि आधार नंबर के साथ जुड़े बैंक खातों में छात्रवृत्ति भेजे जाने पर छात्राओं को केंद्रीय योजना का पता चलेगा और इससे गैर कांग्रेस शासित राज्य केंद्र की इस योजना को अपने नाम से नहीं जोड़ पाएंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:21 AM
गीतिका की मां आत्महत्या मामला : कांडा, चड्ढा के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली। गीतिका शर्मा की मां के आत्महत्या करने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उनकी सहयोगी अरुणा चड्ढा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। आत्महत्या से पूर्व लिखे नोट में उनके नाम आने के बाद मामला दर्ज किया गया। पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा ने शुक्रवार शाम अशोक विहार स्थित अपने आवास पर पंखे से लटककर जान दे दी। नोट में आत्महत्या के लिए उन्होंने कांडा को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कांडा और चड्ढा के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया। गीतिका शर्मा हत्या मामले में दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आत्महत्या नोट में कांडा और चड्ढा के नाम हैं। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जांच जारी है। नोट में अनुराधा ने जिक्र किया है कि बेटी की मौत के बाद से ही वह अवसाद में थी और गीतिका की मौत के लिए कांडा और उनकी सहयोगी अरूणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया। अधिकारी ने कहा कि अनुराधा ने अपने बेटे अंकित शर्मा को भी चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया है। उन्होंने उससे मजबूत बने रहने को कहा। उन्होंने कहा कि परिवार ने पुलिस को अभी तक नहीं बताया है कि कांडा परिवार पर मामले वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था या नहीं। परिवार के सदस्यों का हवाला देते हुए पुलिस सूत्रों ने कहा कि अनुराधा अवसाद में थी और गीतिका की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें कभी अकेले नहीं छोड़ा। पुलिस ने कहा कि घर के अंदर वे उस पर कड़ी निगाह रखते थे। अब निष्क्रिय हो चुके एमडीएलआर एयरलाइंस में काम करने वाली 23 वर्षीय विमान परिचारिका को पिछले वर्ष पांच अगस्त को अशोक विहार स्थित उसके आवास पर मृत पाया गया था। पुलिस की जांच में पाया गया कि गीतिका और उसके परिवार के लोग कांडा और उसकी पत्नी से अच्छी तरह परिचित थे और दोनों परिवारों ने साथ-साथ पर्यटन एवं तीर्थयात्राएं की थीं। मामला दर्ज होने के बाद कांडा ने हरियाणा के गृह राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और गीतिका के आत्महत्या करने के एक पखवाड़े बाद गिरफ्तार कर लिए गए थे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:23 AM
मुकदमों का बोझ न्यायपालिका के समक्ष गंभीर चुनौती : मनमोहन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की अदालतों में मुकदमों के बढ़ते बोझ को न्यायपालिका के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए इस समस्या के समाधान के लिए न्यायाधीशों और वकीलों से एकजुट प्रयास करने की अपील की। डॉ. सिंह ने भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) के स्वर्ण जयंती समारोह में शनिवार को अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि अदालतों में मुकदमों का अम्बार न्यायपालिका के समक्ष गंभीर चुनौती है और इस समस्या के समाधान के बिना त्वरित न्याय की परिकल्पना मूर्त रूप नहीं ले सकती। आम आदमी को त्वरित और किफायती न्याय दिलाने में न्यायाधीशों और वकीलों की भूमिका का उल्लेख करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि दोनों के परस्पर सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश मे कानून का शासन सुनिश्चित करने और संवैधानिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ‘बार और बेच’ का मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक हम देशवासियों, खासकर गरीबों और कमजोर तबके के लोगों को त्वरित और किफायती न्याय दिला पाना संभव नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उद्देश्यों के वास्तविकता में बदलने से पहले हमें अनेक चुनौतियों और समस्याओं पर पार पाना होगा। जाहिर है न्यायालयों, खासकर निचली अदालतों मे बढ़ते मुकदमों का बोझ बहुत बड़ी चुनौती है। मैं वकील बंधुओं से अपील करता हूं कि वे इस चुनौती से निपटने में अपने ज्ञान, बुद्धिमता एवं पेशागत अनुभवों का इस्तेमाल करें। हाल के वर्षा में वैश्वीकरण के कारण अंतर्राष्ट्रीय मुकदमों की संख्या बढ़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्वीकरण और आर्थिक उदारीकरण के कारण एक-दूसरे देशों में व्यापार और कारोबार बढ़े हैं, लेकिन इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुकदमों की संख्या भी बढ़ी है, जिससे निपटने के लिए कानून के कुछ क्षेत्रों में विशेषज्ञता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम तेजी से बदलते युग में जी रहे हैं और अब वकील भाइयों के समक्ष नई-नई तरह की चुनौतियां आ रही हैं। मैं वकील भाइयों से अपील करता हूं कि वे वैश्वीकरण के आलोक में सामने आ रहे नए-नए तरह के अंतर्राष्ट्रीय मुकदमों के मद्देनजर खास क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करें, ताकि बदलती परिस्थितियों में आप दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने बीसीआई द्वारा वकीलों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:23 AM
फोन टैप मामले में नहीं हो राजनीति : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि राज्यसभा मे विपक्ष के नेता अरुण जेटली का फोन टैप करने के कथित मामले में कानून अपना काम करेगा तथा इसे लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने शनिवार को कहा कि जो भी मामला सामने आया है उसमें कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एक गिरफ्तारी हुई है तथा जल्द पता चल जाएगा कि क्या गलत है और क्या सही। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के आरोपों के सम्बंध में उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर न कोई राजनीति की जानी चाहिए और न उसमें राजनीति ढूंढने का प्रयास किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने केद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा है कि देश को एक बार फिर आपात स्थिति की ओर धकेलने की कोशिश की जा रही है जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:23 AM
चुनाव आयोग की टीम ने हेलीकॉप्टर से एक करोड़ रुपए जब्त किए

कोहिमा। चुनाव आयोग के निगरानी दल ने शनिवार को एक हेलीकॉप्टर से एक करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं। इस धन का उपयोग नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के एक उम्मीदवार द्वारा कथित तौर पर किया जाना था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त एक दल ने हेलीकॉप्टर से नकदी जब्त की जिसे न्येमली फोम ने किराए पर लिया था। वह लोंगलेंग जिले के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दल ने आयकर विभाग एवं पुलिस अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी है और उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने दल को रवाना कर दिया है। सूत्रों ने कहा कि उम्मीदवार से धन के स्रोतों एवं इसकी उपयोगिता के बारे में पूछा जाएगा। बयान दर्ज करने के बाद नकदी के बारे में निर्णय किया जाएगा। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिशा-निर्देश दिया है कि वे अपने उम्मीदवारों से कहें कि बड़ी राशि लेकर वे नहीं चलें और बैंक के माध्यम से लेन-देन करें। राज्य में 60 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 23 फरवरी को होगा। चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त दल ‘पेड न्यूज’ की घटनाओं पर भी नजर रख रहा है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:24 AM
हेलीकाप्टर सौदा निरस्त नहीं करने की एनपीपी की सलाह

नई दिल्ली। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा की नवनियुक्त पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने सामरिक महत्व के अगस्ता वेस्टलैड हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द नहीं करने की सरकार को सलाह दी है। एनपीपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी आलोक कुमार गोयल ने शनिवार को कहा कि सिर्फ दलाली के आरोपों के मद्देनजर यह सौदा रद्द नहीं किया जाना चाहिए। पार्टी का कहना है कि यदि ये हेलीकॉप्टर भारत की सुरक्षा जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण हैं तो केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को सौदा जारी रखने की हिम्मत दिखानी चाहिए। पार्टी ने कहा है कि संप्रग सरकार को पूर्व एयर चीफ मार्शल एस.पी. त्यागी, त्यागी बंधुओं एवं बिचौलियों को तत्काल गिरफ्तार करके उनसे बंद कमरे में पूछताछ करके खुद को पाक साफ साबित करना चाहिए। एनपीपी का कहना है कि संप्रग सरकार को निर्माता कंपनी को काली सूची में डालकर इस मुद्दे को अलग मोड़ देना ठीक नहीं है। इसके बजाय सरकार को दलाली की रकम वसूलने का प्रयास करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:25 AM
संसद की कार्यवाही में बाधाओं से चिंतित हैं राष्ट्रपति

नई दिल्ली। संसद एवं राज्य विधानसभाओं की कार्यवाही में बार-बार बाधाएं डाले जाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि ये व्यवधान ऐेसे मामूली मुद्दों को लेकर होते हैं, जिनका समाधान किया जा सकता है। संसद में बाधाओं के प्रचलन बनने का जिक्र करते हुए मुखर्जी ने कहा कि ऐसा न केवल संसद में बल्कि राज्य विधानसभाओं में भी हो रहा है। प्रथम एन. के. पी. साल्वे स्मारक व्याख्यान में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने इन बाधाओं के ‘उपचार’ पर भी गौर करने का प्रयास किया और इस प्रक्रिया में महसूस हुआ कि अधिकतर समय विवाद इस बात पर होता है कि किसी मुद्दे पर संसद के किस नियम के तहत चर्चा हो। अधिकतर अवसरों पर संसद के किसी भी सदन में विपक्ष के नेता इस आधार पर आपत्ति करते हैं कि किस नियम के तहत चर्चा हो। पिछले कुछ समय से विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही को बार-बार स्थगित किए जाने के परिप्रेक्ष्य में मुखर्जी की यह टिप्पणी आई है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से इस समस्या का समाधान करना बहुत कठिन नहीं है। राष्ट्रपति बनने से पहले लोकसभा के नेता रहे मुखर्जी सरकार की तरफ से ऐसे गतिरोध को दूर करने में प्रमुख भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने यह नहीं सोचा था कि इस तरह की घटनाएं (बाधा) संसद में ‘प्रचलन’ बन जाएंगी। मुखर्जी ने कहा कि इन विकृतियों को दूर किया जाना चाहिए। इन बाधाओं के कारण वित्तीय मामलों पर लोकसभा में चर्चा करने की शक्ति का भी पूरा उपयोग नहीं हो पाता है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:25 AM
ओरसी ने पूर्व वायु सेना प्रमुख के परिवार से परिचय होने से इन्कार किया

नई दिल्ली। फिनमेकानिका के पूर्व सीईओ गुसेपे ओरसी ने भारत को 12 अति विशिष्ट हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति में 362 करोड़ रुपए की रिश्वत के कथित भुगतान को लेकर इटली में चल रही जांच में वायु सेना अध्यक्ष एस. पी. त्यागी के परिवार से परिचय होने से इन्कार किया है। ओरसी को 3600 करोड़ रुपए के सौदे में इस सप्ताह के शुरू में इतालवी जांचकर्ताओं ने गिरफ्तार किया था। इतालवी संवाद समिति एएनएसए ने ओरसी के वकील एनिओ अमोदियो के हवाले से बताया कि इतालवी मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए ओरसी ने स्विस अमेरिकी गुइडो हाशके को भारत में अभियान के लिए किसी तरह की चालाकी का आदेश देने, त्यागी परिवार से परिचय होने और सौदे के लिए गैरकानूनी तरकीबें लगाने के आरोपों से इन्कार किया। हाशके पर आरोप है कि वह अगस्तावेस्टलैंड के पक्ष में सौदे का रुख मोड़ने के लिए ओरसी की तरफ से दलाल की भूमिका निभा रहा था। अमोदियो ने कहा कि सौदे में ओरसी की भूमिका के बारे में हाशके का बयान ‘किसी के द्वारा प्रेरित हो सकता है, क्योंकि उसने अपने पहले के बयान की तुलना में काफी फेरबदल किया है।’ ओरसी के वकील ने इस बात से इन्कार किया कि उनके मुवक्किल ने मामले की सुनवाई कर रही इतालवी अदालत पर किसी भी तरीके से दबाव डालने और सरकारी वकील बदलने की कोशिश की। ओरसी ने शुक्रवार को कंपनी के अध्यक्ष और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:25 AM
नए विदेशी शासकों का सम्बंधों पर नहीं होगा प्रतिकूल असर : अंसारी

बेंगलूरु। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि कुछ पश्चिमी एशियाई देशों में नए शासनों का भारत के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा, बल्कि ‘ठोस आर्थिक एवं भू-राजनीतिक हित’सौहार्दपूर्ण सम्बंध सुनिश्चित करेंगे। अंसारी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय हितों के सवालों पर गंभीर वैचारिक मतभेदों के बावजूद इन देशों में नई सरकारें आने से हमारे द्विपक्षीय सम्बंधों पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। अंसारी यहां ‘व्हाट माइट बी हैपनिंग इन वेस्ट एशिया’ विषय पर आयोजित एशिया केंद्र वार्षिक व्याख्यान में बोल रहे थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरकार में बदलाव का भारत के दृष्टिकोण पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसकी नीति यह नहीं है कि वह सत्ता में परिवर्तन के साथ अपने रुख में बदलाव करें। न ही भारत आम तौर पर अन्य देशों के घरेलू मामलों पर बयान देता है जब तक कि ऐसा जरूरी न हो। उन्होंने कहा कि निरंकुश सरकार के खिलाफ पैदा हुई लहर के मद्देनजर समकालीन मुस्लिम समाजों के सामने अपनी सांस्कृतिक प्रमाणिकता और समकालीन विश्व के नियमों के परिप्रेक्ष्य, दोनों क्षेत्रों में वैधता हासिल करने की चुनौती है। अंसारी ने कहा कि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी और घटती आमदनी सभी प्रभावित देशों में सामाजिक अशांति का कारक रही है। विश्व बैंक की सितंबर 2012 की रिपोर्ट के आकलन के अनुसार हालिया राजनीतिक परिवर्तन तभी उपयोगी होंगे जब वे सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए ठोस कदमों तक जाएंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:27 AM
बादलों की आंख मिचौली में छिप गया नजदीक से गुजरा क्षुद्रग्रह

नई दिल्ली। आसमान में घिरे बादलों ने आसमानी हलचल में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को एक ऐतिहासिक नजारे से महरूम कर दिया। दरअसल शुक्रवार रात एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बेहद नजदीक से गुजरा था और इसे दिल्ली के अलावा उत्तरी और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता था, लेकिन बादलों की आंख-मिचौली ने इस नजारे को ढांप दिया। साइंस पोपुलराइजेशन एसोसिएशन आफ कम्यूनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स के निदेशक सी. बी. देवगन ने कहा कि 2012 डीए14 नामक यह क्षुद्रग्रह शुक्रवार आधी रात के फौरन बाद 27,700 किलोमीटर की दूरी से गुजरा। इससे पहले कोई भी क्षुद्रग्रह पृथ्वी से इस कदर करीब से नहीं गुजरा था। फुटबॉल मैदान से आधे आकार या करीब 45 मीटर चौड़ाई की यह आसमानी चट्टान हलकी बूंदाबांदी और बादलों के कारण कब पृथ्वी को छूकर निकली किसी को पता ही नहीं चला। आसमानी हलचलों में दिलचस्पी रखने वालों को खासी मायूसी का सामना करना पड़ा। देवगन ने कहा कि आसमान में आधे चांद की मौजूदगी ने क्षुद्रग्रह के दीदार की उम्मीद बढ़ा दी थी, लेकिन बादलों ने खलनायक की भूमिका निभाई और टेलीस्कोप लेकर बैठे लोगों को निराश होना पड़ा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:27 AM
राहुल ने प्रदेश प्रमुखों से कहा, दफ्तर से बाहर निकलें

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश प्रमुखों के लिए समयबद्ध लक्ष्य तय करते हुए स्पष्ट किया है कि पुरस्कार उनके प्रदर्शन से जुड़ा होगा और टिकट सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो तय मानक को पूरा करेंगे। अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को चुस्त-दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों एवं कांगे्रस विधायक दल के नेताओं के साथ अपनी दो दिवसीय बैठक के समापन पर राहुल ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि वे महीने में कम से कम दस दिन पार्टी के राज्य मुख्यालयों से बाहर निकलें और जिला एवं प्रखंडों में जाएं तथा पार्टीजनों की शिकायतों को सुनें एवं पार्टी को मजबूत करें। राहुल ने प्रदेश नेताओं को सभी जिला एवं प्रखंड समितियों के पुनर्गठन को सुनिश्चित करने के लिए दो महीने का समय दिया और कहा कि इसके बाद इसी के आधार पर वह प्रदेश कांग्रेस प्रमुखों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे । राहुल ने यह भी तय किया कि वह हर दो तीन महीने में एक बार राजधानी में प्रदेश प्रमुखों और विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने प्रदेश प्रमुखों से इसी तरह की कवायद जिला प्रमुखों के साथ करने की भी सलाह दी। उन्होंने प्रदेश के नेताओं के साथ इंटरनेट और फोन के जरिए नियमित रूप से संपर्क में रहने के लिए कोई तंत्र विकसित करने का भी भरोसा दिया और कहा कि संवाद की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। राहुल ने प्रदेश नेताओं को यह भी स्पष्ट कर दिया कि सिर्फ उन्हीं नेताओं को पुरस्कार मिलेगा जो अच्छा काम करेंगे और संकेत दिया कि जो काम नहीं करेंगे उन्हें नतीजे भुगतने होंगे। उन शिकायतों के बीच कि केन्द्रीय मंत्री जब राज्यों के दौरे पर जाते हैं तो वहां पार्टी दफ्तर में नहीं आते, राहुल ने साफ कहा कि मंत्री जब राज्यों में जाएं तो वहां पार्टी दफ्तर में जरूर जाएं और राज्य के नेताओं से मिलें। बैठक में यह भी मांग उठी कि जो वरिष्ठ नेता किसी के लिए टिकट की सिफारिश करते हैं उन्हें उस उम्मीदवार के बेहतर प्रदर्शन या खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। साथ ही पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू होना चाहिए। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा और कुछ अन्य राज्यों के प्रदेश कांग्रेस प्रमुखों और विधायक दल के नेताओं ने गठबंधन के मुद्दे पर स्पष्टता की मांग की। पश्चिम बंगाल के प्रदेश प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य ने राज्य में एकला चलो की नीति अपनाने और तृणमूल कांग्रेस एवं माकपा से समान दूरी बनाए रखने की वकालत की। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि इस बात की पड़ताल किए जाने की आवश्यकता है कि आखिर किस कीमत पर हमें गठबंधन के लिए तैयार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां क्षेत्रीय दल हमें बर्बाद कर रहे हैं, वहां गठबंधन करने का फायदा क्या है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:28 AM
पटौदी परिवार ने खटखटाया न्यायालय का द्वार
800 एकड़ जमीन पर खेती का मामला, राज्य सरकार को नोटिस जारी

जबलपुर। नवाब पटौदी के परिजनों द्वारा भोपाल के बड़ा तालाब क्षेत्र की 800 एकड़ जमीन पर खेती के मामले को लेकर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार एवं सम्बंधित पक्षों से जवाब मांगा है। शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, सोहा खान तथा सफा खान की ओर से दायर याचिका को गंभीरता से लेते हुए न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन की एकल पीठ ने मामले में राज्य सरकार, सचिव नगरीय प्रशासन विभाग, सचिव राजस्व, सचिव ग्राम एवं नगर निवेश, नगर निगम भोपाल और कलेक्टर भोपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एकल पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को नियत की है। याचिकाकर्ताओं की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि भोपाल के बड़ा तालाब में 800 एकड़ का एरिया उनके पूर्वजों के जमाने से उनके स्वामित्व में है, जहां वह मछली पालन, सिंघाड़े की खेती करते आ रहे हैं। पिछले एक वर्ष से उक्त संपत्तिा पर राज्य शासन द्वारा दखलंदाजी की जा रही है। याचिका में कहा गया कि जब वह अपने व्यवसाय के लिए जमीन पर जाते हैं, तो शासकीय कर्मी व अधिकारी उनकी सामग्री जब्त करने की धमकी देते हैं। आवेदकों का कहना है कि राज्य सरकार बड़ा तालाब का व्यवसायिक उपयोग कर करोड़ों रुपए कमा रही है, लेकिन उनके द्वारा अपने स्वामित्व की संपत्ति पर व्यवसाय किया जा रहा है, तो राज्य शासन दखलंदाजी कर रही है। याचिका में प्रार्थना की गई है कि राज्य सरकार को उनके स्वामित्व की संपत्ति में दखलंदाजी किये जाने से रोका जाए। सुनवाई पश्चात न्यायालय ने नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:29 AM
गेल ने 12 छक्के उड़ाते हुए लगाया शतक

मीरपुर। तूफानी ओपनर क्रिस गेल अपनी वेस्टइंडीज टीम के लिए बेशक अच्छा प्रदर्शन न कर पा रहे हो, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 12 छक्कों सहित 114 रन ठोक कर ढाका ग्लेडिएटर्स को फाइनल मे पहुंचा दिया। गेल ने मात्र 51 गेदों में पांच चौके और 12 छक्के उड़ाते हुए 114 रन ठोके, जिसकी बदौलत ढाका ग्लेडिएटर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। सिलहट रॉयल्स ने कप्तान मुशफिकुर रहीम की 86 रन की पारी से ढाका को कड़ी चुनौती दी, लेकिन टीम छह विकेट पर 193 रन बनाकर लक्ष्य से जरा सा दूर रह गई।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:30 AM
ओबामा को गोल्फ सिखाएंगे टाइगर के कोच

वाशिंगटन। टाइगर वुड्स के पूर्व कोच बुच हार्मन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गोल्फ की बारीकियां सिखाएंगे। ओबामा की पत्नी और बेटियां सालाना स्कीइंग ट्रिप पर राकी माउंटेंस गई हुई है। ऐसे में ओबामा अपने कुछ दोस्तों के साथ गोल्फ खेलेंगे। आम तौर पर एंड्रयूज एयरफोर्स बेस के कोर्स पर गोल्फ खेलने वाले ओबामा सिर्फ छुट्टियों के दौरान निजी क्लबों में गोल्फ खेलना पसंद करते हैं। व्हाइट हाउस ने अभी उनके कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है चूंकि ओबामा की विरोधी रिपब्लिकन पार्टी अक्सर यह आरोप लगाती है कि राष्ट्रपति गोल्फ कोर्स पर अधिक समय बिताते हैं। गोल्फ डाइजेस्ट पत्रिका ने हालांकि कहा कि हर्मन और उनके बेटे क्लाउड हर्मन फ्लोरिडा जाकर ओबामा को कुछ टिप्स देंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:30 AM
टाटा एथलेटिक्स अकादमी की दुती ने जीते तीन स्वर्ण

जमशेदपुर। टाटा एथलेटिक्स अकादमी की प्रशिक्षु महिला धावक दुती चंद ने उत्तर प्रदेश के इटावा में हुए 58 वें राष्टñीय स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही कई मीट और एक राष्टñीय रिकॉर्ड बना कर सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब भी हासिल किया है। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के 100, 200 और 400 मीटर दौड़ स्पर्द्धा में क्रमश: 11.98, 24.57 और 55.71 सैकंड का समय निकाल कर नए मीट रिकॉर्ड बनाते हुए तीन स्वर्ण जीतने वाली दुती ने एक सौ मीटर में राष्टñीय अंडर-19 महिला रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:32 AM
पीएसएल के शीर्ष अधिकारी का इस्तीफा

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की महत्वाकांक्षी सुपर लीग टी-20 चैम्पियनशिप शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है और अब इसके शीर्ष अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। इससे संकेत मिलते हैं कि टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला सर्वसम्मति से नहीं हुआ। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीएसएल के व्यावसायिक परिचालन प्रमुख खुर्रम मलिक ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इससे दो दिन पहले इसकी पुष्टि की गई थी कि इसके प्रबंध निदेशक सरवर सलमान बट ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह जावेद मियांदाद को जिम्मा सौंपा गया है। पीसीबी ने 26 मार्च से सात अप्रेल तक होने वाली पीएसएल स्थगित कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा है कि इसे उचित समय पर आयोजित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:34 AM
गंभीर ने ठोका शतक
रोहित, तिवारी ने भी लगाए अर्द्धशतक, आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत-ए के चार विकेट पर 338 रन

चेन्नई। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर गौतम गंभीर ने शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास क्रिकेट मैच के पहले दिन शतक जड़ा, जिससे भारत-ए ने चार विकेट पर 338 रन बनाकर विशाल स्कोर की ओर कदम बढ़ाए। गंभीर ने तीन दिवसीय मैच के पहले दिन 112 रन की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा और मनोज तिवारी ने भी अर्द्धशतक जमाए। जिससे गुरु नानक मैदान में अधिकांश समय भारत-ए के बल्लेबाजों का दबदबा रहा। सलामी बल्लेबाज गंभीर ने अपने 33वें प्रथम श्रेणी शतक के दौरान 162 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के तथा 13 चौके मारे। रोहित ने भी 77 रन की पारी खेली जबकि चोट के बाद हाल में प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले तिवारी दिन का खेल खत्म होने पर 77 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। आस्ट्रेलिया की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने पहले टेस्ट की अंतिम एकादश में चयन का दावा मजबूत करते हुए 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शनिवार का दिन हालांकि गंभीर के नाम रहा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से बाहर इस बल्लेबाज ने काफी जज्बे के साथ बल्लेबाजी की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गंभीर और युवा जीवनजोत सिंह (24) ने पहले डेढ़ घंटे आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। गंभीर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (36 रन देकर कोई विकेट नहीं) और पीटर सिडल (30 रन देकर कोई विकेट नहीं) के खिलाफ सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की। डोहर्टी ने जीवनजोत को आउट करके आसट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके साथ ही गंभीर के साथ उनकी पहले विकेट की 127 रन की साझेदारी का अंत हुआ। गंभीर को इसके बाद रोहित के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। ईरानी कप मैच की दोनों पारियों में विफल रहे रोहित भी लय में दिखे। उन्होंने 144 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे, गंभीर 112 रन बनाकर पवेलियन लौटे जब मोइजेज हैनरिक्स की गेंद पर शेन वाटसन ने उनका कैच लपका। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इससे पहले चयनकर्ताओं को संकेत दे चुका था। तिवारी इसके बाद रोहित का साथ देने उतरे। उन्होंने लय में आने में कुछ समय लिया, लेकिन इसके बाद कई आकर्षक शॉट मारे। बंगाल के इस कप्तान ने 112 गेंदों की अपनी पारी में अब तक 12 चौके और एक छक्का जड़ा है और रविवार को वह शतक पूरा करने की कोशिश करेंगे। रोहित शतक से चूक गए। डोहर्टी की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वाडे ने उनका कैच लपका। उन्होंने तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। अभिषेक नायर ने चौके के साथ शुरुआत की, लेकिन बड़े मंच पर वह एक बार फिर विफल रहे। वह डोहर्टी का तीसरा शिकार बने। उनका कैच एड कोवान ने लपका। तिवारी को इसके बाद फॉर्म में चल रहे कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज मुरलीधरन गौतम का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 66 रन की अटूट साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने पर गौतम 34 रन बनाकर तिवारी का साथ निभा रहे थे। गौतम ने अपनी पारी में अब तक पांच चौके मारे हैं। लियोन, डोहर्टी और एगर की स्पिन जोड़ी ने मेहमान टीम का निराश किया।

स्कोर बोर्ड
भारत-ए पहली पारी रन गेंद 4 6
गंभीर कै वाटसन बो हैनरिक्स 112 162 13 3
जीवनजोत कै वाटसन बो डोहर्टी 24 72 4 0
रोहित कै वाडे बो डोहर्टी 77 144 8 3
मनोज तिवारी नाबाद 77 106 12 1
नायर कै कोवान बो डोहर्टी 4 5 1 0
मुरलीधरन गौतम नाबाद 34 53 5 0
अतिरिक्त: 10, कुल : 90 ओवर में चार विकेट पर 338 रन
विकेट पतन: 1-67, 2-195, 3-266, 4-272
गेंदबाजी: स्टार्क 16-5-36-0, सिडल 14-4-30-0, हैनरिक्स 11-2-20-1, लियोन 20-1-97-0, डोहर्टी 16-2-69-3, एगर 13-1-78-0

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:35 AM
वनडे रैंकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार
कोहली-रैना नीचे खिसके

दुबई। भारत ने शनिवार को जारी आईसीसी वनडे चैम्पियनशिप में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि विराट कोहली और सुरेश रैना टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं। कोहली दो पायदान खिसककर आठवें स्थान पर आ गए हैं जबकि रैना नौवें स्थान पर है। युवराज सिंह एक पायदान नीचे 14वें स्थान पर है जबकि गौतम गंभीर 17वें स्थान पर हैं। टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में आर अश्विन एकमात्र भारतीय हैं जो दो पायदान खिसककर 18वें स्थान पर आ गए हैं। हरफनमौलाओं की सूची में युवराज सिंह 337 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। वनडे टीम रैंकिंग में भारत के 119 अंक हैं जबकि इंग्लैड और आस्ट्रेलिया उसके पीछे हैं। इंग्लैंड के पास नंबर वन की रैंकिंग फिर हासिल करने का मौका है जब वह रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की शृंखला खेलेगा। इंग्लैंड के भारत के समान 119 अंक हैं, लेकिन दशमलव के बाद की गिनती के आधार पर वह भारत से पीछे है। इंग्लैंड यदि तीनों मैच जीत लेता है तो शीर्ष पर पहुंच जाएगा। टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और स्टीवन फिन के अलावा वेस्टइंडीज के सुनील नारायण ने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। हेल्स बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौ पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर है जबकि नारायण छह पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। फिन 20 पायदान चढ़कर छठे स्थान पर आ गए हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:36 AM
सेरेना बनेंगी सबसे उम्रदराज नंबर वन महिला खिलाड़ी
सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर अपना कब्जा सुनिश्चित किया
मारिया शारापोवा से कतर ओपन के सेमीफाइनल में होगा मुकाबला

दोहा। अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने कतर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर फिर से अपना कब्जा सुनिश्चित कर लिया है। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी है। 31 वर्षीय सेरेना ने शुक्रवार रात यहां कतर ओपन के क्वार्टरफाइनल में पूर्व विंबलडन चैम्पियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 3-6, 6-3, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और इसके साथ ही उनका अपने कॅरियर में छठी बार नंबर एक पर पहुंचना तय हो गया है। सेरेना 1975 में कम्प्यूटर रैंकिंग शुरूहोने के बाद 31 साल, चार महीने और 24 दिन की उम्र मे नंबर एक बनने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी होगी। वह हमवतन क्रिस एवर्ट का रिकॉर्ड तोडेंþगी जो 1985 में 30 साल, 11 महीने और तीन दिन में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंची थीं। 15 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना तीसरे सेट में एक समय 1-4 से पिछड़ी हुई थी, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अंतिम चार का टिकट कटाने के साथ नंबर एक की कुर्सी भी हथिया ली। सेरेना सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएंगी। सेरेना ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि नंबर एक की रैंकिंग युवा खिलाड़ियों की बपौती नहीं है। चोट, बीमारी और सर्जरी के कारण सेरेना की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई थी और एक समय तो वह शीर्ष 100 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गई थीं। सेरेना इससे पहले अंतिम बार अक्टूबर 2010 में नंबर एक रही थीं। दूसरी सीड सेरेना का सेमीफाइनल में तीसरी वरीय रूस की मारिया शारापोवा से मुकाबला होगा, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में आठवीं सीड आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। शारापोवा की स्टोसुर के खिलाफ 14 मैचों में यह 12वीं जीत है। सेरेना के हाथों अपना नंबर एक का ताज गंवाने जा रही बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में इटली की सारा ईरानी को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। शीर्ष वरीय अजारेंका का सेमीफाइनल में चौथी सीड पोलैड की एग्निस्जका रद्वांस्का से मुकाबला होगा, जिन्होंने दसवीं सीड डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियास्की को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:36 AM
फेडरर रोटरडम ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारे

रोटरडम। स्विट्जलैंड के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को रोटरडम ओपन के एकल मुकाबलों के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस के जूलियन बेनेटो ने 6-3, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर को बेनेटो ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर दी। सेमीफाइनल में बेनेटो का मुकाबला फ्रांस के जाइल्स साइमन से होगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:37 AM
सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

साओ पाउलो। विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ब्राजील ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। नडाल ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के कार्लोस बेलरे को 3-6, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में सर्वोच्च वरीय प्राप्त नडाल फाइनल में पहुंचने से मात्र एक कदम दूर रह गए हैं, सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अर्जेंटीना के मार्टिन अलुंड से होगा। अलुंड ने क्वार्टरफाइनल में इटली के फिलिपो वोलांद्री को 7-5, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के सिमोन बोलेली का मुकाबला अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन से होगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:37 AM
आनंद को मेयेर ने ड्रॉ पर रोका

जर्मनी। विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को ग्रेंके शतरंज क्लासिक में जर्मनी के जॉर्ज मेयेर ने ड्रॉ पर रोका। सफेद मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटे आनंद लय को बरकरार नहीं रख सके। इटली के फेबियानो कारूआना ने अर्कादिज नेइडिश को हराकर पूरे एक अंक की बढ़त बरकरार रखी है। कैटेगरी 19 के इस सुपर टूर्नामेंट में अब दो दौर बाकी है। अन्य मुकाबलों में जर्मनी के डेनियल फ्रिडमैन और इंग्लैंड के माइकल एडम्स ने ड्रॉ खेला। कारूआना के साढ़े पांच अंक हैं जबकि आनंद उनसे एक अंक पीछे हैं। नेइडिश चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। एडम्स और मेयेर के साढेþ तीन अंक हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:38 AM
तेंदुलकर समेत भारतीय टीम ने बहाया पसीना
तीन दिवसीय अभ्यास शिविर शुरू

बेंगलूरु। भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अगले हफ्ते 22 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट शृंखला से पहले तीन दिवसीय अभ्यास शिविर तीन घंटे के अभ्यास सत्र से शुरू किया, जिसमें सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी हिस्सा लिया। तेंदुलकर वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट शृंखला में तेंदुलकर जूझते दिखे थे। उन्होंने विराट कोहली के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम की बीच वाली पिच पर 45 मिनट तक बल्लेबाजी की और इस दौरान अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन की गेंदों का सामना किया। दो महीने के अंतराल बाद भारतीय टीम से जुड़ रहे तेंदुलकर ने कुछ भी अलग आजमाने की कोशिश नहीं की और बेसिक्स पर ही ध्यान लगाया। उन्होंने अपने शॉट खेले और गेंदों के हिसाब से डिफेंस अपनाया। तेंदुलकर रिलैक्स दिख रहे थे और उन्होंने किसी भी गेंदबाज को विशेष लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी के लिए नहीं कहा, शायद वह हाल में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी सत्र में दो शतक जमाकर आत्मविश्वास से भरे हुए थे। टीम के नए चेहरे शिखर धवन और मुरली विजय ने भी ‘हाई एल्टीट्यूड मास्क’ का इस्तेमाल कर नेट पर पसीना बहाया, जो मानसिक और शारीरिक स्टैमिना स्तर बढ़ाने में सहायक होते हैं। वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, अंजिक्या रहाणे, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और रवीन्द्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी की। उन्होंने शार्ट पिच गेंदबाजी से निपटने के लिए भारत के तेज गेंदबाजी कोच जो डावेस की टेनिस गेंद से ‘थ्रोडाउन्स’ का भी सामना किया। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शृंखला में शार्ट पिच को हथियार बना सकते हैं। भारतीय कोच डंकन फ्लेचर और सहयोगी स्टाफ ने 15 युवा गेंदबाजों को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा है। इनमें नौ तेज गेंदबाज और छह स्पिनर हैं जिन्हें विभिन्न शहरों में खुले ट्रायल के बाद चुना गया है। इसके बाद उन्हें मुम्बई, चेन्नई और मोहाली स्थित क्षेत्रीय अकादमियों में अपने हुनर को निखारने के लिए भेजा गया।

भारतीय टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा, अजिंक्या रहाणे, रवीन्द्र जडेजा, मुरली विजय।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:41 AM
आस्ट्रेलिया की नजरें छठे विश्व कप खिताब पर
वेस्टइंडीज पहली बार खिताब जीतकर नया इतिहास रचने को आतुर

मुम्बई। पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में रविवार को जब वेस्टइंडीज से खेलेगी तो उसका इरादा खिताब जीतने के अलावा पिछली हार का बदला चुकता करने का भी होगा। आस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में एकमात्र पराजय आखिरी सुपर सिक्स मैच में वेस्टइंडीज के हाथों झेली है। आस्ट्रेलिया का इरादा उस हार का बदला चुकता करके छठी बार खिताब जीतने का होगा। फाइनल से पहले आस्ट्रेलिया को हालांकि अपनी कई गलतियों को सुधारना होगा। अभी तक उसके बल्लेबाज एक साथ चल नहीं सके हैं। सलामी बल्लेबाज मैग लानिंग और रशेल हैंस अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। लानिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 112 रन बनाए, लेकिन इसके अलावा वह अच्छे स्कोर को बड़ी पारियों में नहीं बदल सकी। उनकी सलामी जोड़ीदार हैंस ने एकमात्र बड़ी पारी श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 71 रन की खेली। जोडी फील्ड्स की अगुवाई वाली टीम के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। तेज गेंदबाज मेगान शट 13 विकेट ले चुकी है। वहीं विश्व कप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली होली फर्लिंग ने चार मैचों में नौ विकेट लिए हैं। दूसरी ओर वेस्टइंडीज का लक्ष्य पहली बार खिताब जीतकर नया इतिहास रचने का होगा। भले ही आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो, लेकिन कैरेबियाई टीम को पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी। वेस्टइंडीज टूर्नामेंट में छिपा रूस्तम साबित हुआ है, जिसने आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। किसी ने सोचा भी नहीं था कि मेरिसा की टीम सुपर सिक्स में पहुंचेगी, लेकिन भारत की श्रीलंका के हाथों 138 रन से हार के बाद उसने अगले दौर में प्रवेश किया। ग्रुप चरण में दो मैच भारी अंतर से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने सुपर सिक्स में सभी तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। स्टेफनी टेलर इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है, जिसने 309 रन बना लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली डीएंड्रा डोटिन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 गेंदों में 60 रन बनाए। नई गेंद संभालने वाले शानेल डाले और ट्रेमेन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं।

:laughing: वेस्टइंडीज को खिताबी भिड़ंत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा। आस्ट्रेलिया पर पिछले सुपर सिक्स चरण के मैच में आठ रन की हैरानी भरी जीत से उनकी टीम मानसिक रूप से बढ़त बनाए होगी। अगर हम यह ट्रॉफी जीतने में सफल रहे तो वेस्टइंडीज के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी बात होगी।
-मेरिसा (वेस्टइंडीज कप्तान)

:laughing: मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया की टीम थोड़ा फायदे की स्थिति में है, क्योंकि हम यहां पहले भी खेल चुके हैं। हम ट्वेंटी-20 ट्रॉफी जीतने में सफल रहे थे और यह हमारे पास दोबारा अच्छा प्रदर्शन करने का बड़ा मौका है। मुझे रविवार को यहां इतिहास रचने का अहसास हो रहा है। यह बेजोड़ है कि आस्ट्रेलियाई टीम ने पांच बार विश्व कप जीता है।
- फील्ड्स (आस्ट्रेलिया कप्तान)

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:43 AM
फीला के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

थाईलैड। अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड की कुश्ती को वर्ष 2020 ओलिंपिक से हटाने की सिफारिश के चंद दिनों बाद इस खेल की विश्व संस्था ‘फीला’ के अध्यक्ष ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया हालांकि पहले यह खबर आ रही थी कि फीला ने अपने अध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया है। फीला अध्यक्ष स्विट्जरलैंड के राफेल मार्टिनेटी ने यहां कार्यकारी समिति की बैठक में घोषणा की कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। मार्टिनेटी के इस फैसले की ब्यूरो सदस्य रोदिका याक्सी ने पुष्टि की। याक्सी ने कहा कि मार्टिनेटी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। ब्यूरो ने सितम्बर में बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप के दौरान होने वाली कांग्रेस के लिए अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया है। हमने सर्बिया के नेनाद लालोविच को कांग्रेस के लिए अंतरिम अध्यक्ष चुना है। वह फीला अध्यक्ष नहीं चुने गए है। फीला के उपाध्यक्ष टोमियाकी फुकुदा ने कहा कि विश्व संस्था अपनी वार्षिक बैठक में कुश्ती के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करेगी। फुकुदा ने कहा कि हम उस रणनीति पर चर्चा करेंगे जिससे कुश्ती को ओलिंपिक में बरकरार रखा जा सके। 1896 में पहले ओलिंपिक से इन खेलों का हिस्सा चली आ कुश्ती को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने हाल में लुसाने में अपनी बैठक में यह सिफारिश कर झटका दे दिया था कि उसने इस खेल को 2020 ओलिंपिक से बाहर करने की सिफारिश की है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:44 AM
2020 ओलिंपिक के लिए कुश्ती नम्बर एक प्राथमिकता रहेगी : राज सिंह

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह ने कहा कि फीला कुश्ती को 2020 ओलिंपिक मे बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है और यह प्राचीन खेल इस ओलिंपिक के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा। द्रोणाचार्य अवार्डी महाबली सतपाल एशियाई कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एवं कुश्ती विशेषज्ञ जगदीश कालीरमन ने शनिवार को यहां भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनसे कुश्ती को बचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने की अपील की। एशियाई कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने राजनाथ को ज्ञापन सौंप कर अपील की कि वह कुश्ती को बचाने के लिए पहल करे। राजनाथ ने इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा और आश्वस्त किया कि वह इस मामले को चर्चा के लिए संसद सत्र में उठाएंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:46 AM
व्यापार, निवेश समूह गठित करेंगे भारत-मॉरीशस

नई दिल्ली। भारत तथा मॉरीशस ने द्वि-पक्षीय आर्थिक सम्बंध मजबूत बनाने के लिए व्यापार और निवेश पर संयुक्त कारोबारी परिषद (जेबीसी) तथा संयुक्त कार्यकारी समूह (जेडब्ल्यूजी) गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मॉरीशस के उद्योग, वाणिज्य तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सैयद अब्द-अल-कादेर सईद हुसैन तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ यहां बातचीत के दौरान यह मामला सामने आया। गत दिवस यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार जेबीसी प्राथमिक क्षेत्रों तथा सहयोग वाले क्षेत्रों की पहचान कर व्यापार और निवेश सम्बंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए संस्थागत व्यवस्था को मजबूत बनाएगी। वहीं जेडब्ल्यूजी आर्थिक सम्बंधों को मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर काम करेगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:46 AM
सीसीआई कर सकती कोयला खान परियोजनाओं पर विचार

नई दिल्ली। निवेश पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीआई) 20 फरवरी को होने वाली बैठक में कुल 1,347 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश वाली 12 कोयला खान परियोजनाओं को मंजूरी देने का विचार कर सकती है। बैठक में कोयला क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण तीन प्रमुख रेल परियोजनाओं में तेजी लाने की पहल पर भी चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि सीसीआई से इन 12 कोयला खान परियोजनाओं के लिए मंजूरी प्रक्रिया तेज करने के लिए अनुकूल फैसले की मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पर्यावरण व वन मंत्रालय और कोयला मंत्रालय की संयुक्त समीक्षा के आधार पर 12 कोयला परियोजनाओं में से आठ की पहचान तेज गति से पर्यावरण मंजूरी देने योग्य परियोजना के तौर पर की गई है। तीनों परियोजनाएं रेलवे विभिन्न परियोजनाओं के तहत लागू कर रही है। इनके लिए धन कोयला कंपनियों से मिलेगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:47 AM
रिजर्व बैंक गवर्नर सुब्बाराव ने कहा
सरकार के उपायों पर गौर करेगा आरबीआई

मास्को। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने खाद्य और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी होने का खतरा बताते हुए आज कहा है कि इसके मद्ेदनजर मौद्रिक नीति में लचीला रुख अपनाए जाने की संभावना सीमित है। लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले आरबीआई सरकार द्वारा बजट में किए जाने वाले उपायों पर गौर करेगा। जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के प्रमुखों की बैठक में शामिल होने आए सुब्बाराव ने यहां कहा कि मुद्रास्फीति के बढ़ने का खतरा बरकरार है। चक्रीय कारकों से खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी आने लगी है और वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी से भी मुद्रास्फीति का दबाव बनाता जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने यहां कहा कि वर्तमान स्थिति में नीतिगत दरों में कमी की संभावना है लेकिन यह सीमित दायरे में ही रहेगा और रिजर्व बैंक इस सीमित दायरे का सावधानीपूवर्क उपयोग करेगा। इस वर्ष जनवरी में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति तीन वर्ष के न्यूनतम स्तर पर आ गई लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कमी करने से पहले मुद्रास्फीति के खतरे के साथ ही राजकोषीय एवं चालू खाता घाटे का भी सावधानीपूर्वक विचार करेगा। रिजर्व बैंक ने जनवरी में नौ महीने में पहली बार नीतिगत दरों में एक चौथाई प्रतिशत की कमी है लेकिन उसने कहा है कि भविष्य में इसमें और कमी करने से पहले वह राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में लाने के लिए सरकार द्वारा बजट में किए जाने वाले उपायों पर गौर करेगा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.4 प्रतिशत पर रहा है। सुब्बाराव ने इसके मद्देनजर हाल ही में कहा है कि मार्च में समाप्त हो रहे इस वित्त वर्ष में चालू खाता घाटा रिकॉर्ड स्तर पर रह सकता है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:47 AM
सोना-चांदी के आयात मूल्य में कटौती

नई दिल्ली। सरकार ने सोने और चांदी पर शुल्क निर्धारण के लिए तय न्यूनतम आयात मूल्य (टैरिफ वैल्यू) में गत दिवस कटौती की है। जहां सोने का टैरिफ वैल्यू घटाकर 535 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया गया, वहीं चांदी के लिए यह मामूली रूप से घटाकर 1,003 डॉलर प्रति किलोग्राम किया गया। टैरिफ वैल्यू न्यूनतम मूल्य है जिस पर सीमा शुल्क का निर्धारण किया जाता है ताकि व्यापारी कम मूल्य दिखाकर शुल्क चोरी ना कर सकें। पिछले पखवाड़े, सोने का टैरिफ वैल्यू 545 डॉलर प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी का टैरिफ वैल्यू 1,018 डॉलर प्रति किलोग्राम था। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:48 AM
एमएफआई को 26% से अधिक ब्याज की अनुमति नहीं

कोलकाता। रिजर्व बैंक ने कहा है कि सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआई) ब्याज दर 26 प्रतिशत से अधिक नहीं वसूल सकते। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने यहां कहा कि 26 प्रतिशत से अधिक ब्याज वसूलना शोषण है। अगर आप व्यक्ति का शोषण नहीं कर रहे हैं तो यह युक्तिसंगत दर है। इसीलिए रिजर्व बैंक ने 26 प्रतिशत दर निर्धारित किया है। इंडियन चैंबर आफ कामर्स द्वारा एमएफआई पर आयोजित सेमिनार में चक्रवर्ती ने कहा कि क्योंकि देश में बैंकिंग प्रणाली की पहुंच हर जगह नहीं है, ऐसे में एमएफआई प्रासंगिक है। एमएफआई अगले 10 साल से 20 साल तक प्रासंगिक बनी रहेगी। उन्होंने एमएफआई को सलाह दिया कि बिना अपनी सीमाओं को समझे अपना परिचालन नहीं बढ़ाएं। चक्रवर्ती ने कहा कि सूक्ष्म वित्त संस्थानों को आय सृजन गतिविधियों के लिए ऋण देना चाहिए न के खपत के मकसद से। साथ ही उन्हें कर्जदारों की ऋण चुकाने की क्षमता पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकुशल एमएफआई को देश में नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे वित्तीय संकट का जोखिम है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:48 AM
टाटा मोटर्स में 75% ठेका कर्मचारियों की छंटनी

जमशेदपुर। वाहन कंपनी टाटा मोटर्स में बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। कंपनी में कुल 5,000 अस्थायी कर्मचारी हैं जिसमें से अनुमानित 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है। टेल्को वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) के महासचिव चंद्रभान सिंह ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों की सेवाओं की समाप्ति केवल एक नियमित प्रक्रिया रही है जो उत्पादन पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि करीब 75 प्रतिशत अस्थायी कर्मचारियों को इस सम्बंध में नोटिस जारी किया गया था। केवल उन्हीं विभागों से कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं जहां लक्ष्य हासिल किए जा चुके हैं। संपर्क किए जाने पर टाटा मोटर्स के कॉरपोरेट संचार प्रमुख देबासीस रे ने मुंबई से बताया कि हम मांग के हिसाब से कर्मचारियों को रखते हैं और काम पूरा होने पर उन्हें दूसरा काम तलाशने को कहते हैं। इसमें कोई असामान्य बात नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:49 AM
अंतर्देशीय जलमार्ग बढ़ाने की संभावना तलाश रही सरकार
सीआईआई के कार्यक्रम में सचिव ने कही बात

नई दिल्ली। सरकार अंतर्देशीय जलमार्ग की हिस्सेदारी बढ़ाने के उपाय तलाश रही है, जिससे लोगों के लिए आवागमन की सुविधा बढ़ सके। यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जहाजरानी सचिव पीके सिन्हा ने कहा कि हम अंतर्देशीय जलमार्ग की हिस्सेदारी बढ़ाने के कई उपायों पर विचार कर रहे हैं, जिसके लिए सही नीति और राजकोषीय वातावरण का निर्माण किया जाएगा। परिवहन, पर्यटन व संस्कृति से संबद्ध संसद की स्थायी समिति ने देश के अंतर्देशीय जल परिवहन के विकास के लिए 10,500 करोड़ रुपए का निवेश करने की सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि सरकार को इन परियोजनाओं का वित्त पोषण करना चाहिए क्योंकि निजी निवेश सरकारी कोषों की जगह नहीं ले सकता। उल्लेखनीय है कि देश में 14,500 किलोमीटर जलमार्ग परिवहन योग्य है, लेकिन राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या महज पांच है जिसमें से तीन ही परिचालन में हैं और शेष दो शुरू किए जाने हैं।
टीम करेगी आस्ट्रेलियाई विवि की अध्ययन यात्रा
शैक्षणिक अनुसंधान और व्यावसायिक शिक्षा में अवसर तलाशने के लिए उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का एक शिष्टमंडल अगले सप्ताह आस्ट्रेलिया में विश्वविद्यालय की यात्रा करेगा। यहां जारी एक बयान में कहा गया कि सीआईआई की नंदिनी आर के नेतृत्व में शिष्टमंडल मेलबर्न और सिडनी की सम्बंधित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा और आस्ट्रेलिया में सफल उद्योग-संस्थान मॉडल का अध्ययन करेगा। बयान में कहा गया कि 15 सदस्यीय दल 18-23 के बीच आस्ट्रेलिया में उत्कृष्ट संस्थानों का दौरा करेगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:50 AM
नए बजट में आर्थिक स्थायित्व पर रहेगा जोर

नई दिल्ली। सरकार की ओर से आगामी बजट में सख्त वित्तीय उपाय किए जाने की संभावना है। बजट की तैयारियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि जनकल्याण योजनाओं के लिए बजटीय आवंटन का स्तर पिछले वित्त वर्ष के स्तर पर ही सीमित रखा जाएगा। ऐसी योजनाएं जिन्हें मौजूदा वर्ष के अंत तक पूरा किया जाना है उनके लिए खर्चे के मदों में मामूली वृद्धि ही की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र के मदों में महज इकाई अंक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार ऐसी व्यवस्था के जरिए आर्थिक स्थायित्व बनाने की कोशिश करेगी। सरकार का मानना है कि महंगाई को नियंत्रित करना और औद्योगिक उत्पादन में आई गिरावट दूर करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। ऐसे में खर्चों में कटौती जरूरी है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक सरकार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और आधारभूत ढांचा क्षेत्र के विकास के लिए मदों में बढ़ोतरी कर सकती है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:51 AM
सेबी ने दी गोल्ड ईटीएफ को जीडीएस निवेश की अनुमति
निवेश प्रस्ताव के लिए लेनी होगी पूर्व मंजूरी, करीब 20 हजार टन सोना पड़ा है निष्क्रिय

मुंबई। बाजार नियामक सेबी ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) को बैंक की स्वर्ण बचत योजनाओं में निवेश की अनुमति दे दी है। निष्क्रिय पड़े मूल्यवान धातु के उत्पादक कार्यों में उपयोग के मकसद से सेबी ने गत दिवस यह मंजूरी दी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड के गोल्ड ईटीएफ को स्वर्ण बचत योजनाओं (जीडीएस) में निवेश की अनुमति दे दी है। यह मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी गई है। इसमें जीडीएस में कुल निवेश ऐसी योजनाओं के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति का 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होने की बात शामिल है। रिजर्व बैंक की एक समिति के अनुसार करीब 20,000 टन सोना लोगों के पास निष्क्रिय पड़ा है। केंद्रीय बैंक निष्क्रिय पड़े सोने को उत्पादक कार्यों में इस्तेमाल करने के साथ आयात के लिए मांग पर रोक भी लगाना चाहता है। सेबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जीडीएस में निवेश करने से पहले म्यूचुअल फंड को निवेश से सम्बंधित लिखित में नीति तैयार करनी होगी, जिसे ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक मंडल तथा न्यासियों की मंजूरी हो। सेबी ने परिपत्र में कहा कि नीति के तहत म्यूचुअल फंड को किसी भी बैंक के जीडीएस में प्रत्येक निवेश प्रस्ताव के लिए अपने न्यासियों से पूर्व में मंजूरी लेनी होगी।

रुचि सोया मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध
बाजार नियामक सेबी ने खाद्य तेल उत्पादक रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर कारोबार में कथित गड़बड़ी को लेकर नौ इकाइयों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से रोक लगा दी है। जिन इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें एवेन्टिस बायोफीड्स, नवीन्य मल्टीट्रेड, श्रेयन्स क्रेडिट एंड कैपिटल, बेतुल मिनरल्स एंड कंस्ट्रक्शन, बेतुल आयन एंड फीड्स, सनमेट ट्रेड, यूनि 24 टेक्नो सोल्यूशंस, विजन मिलेनियम एक्सपोर्ट्स तथा मोबियस क्रेडिट एंड कैपिटल शामिल हैं। अंतरिम आदेश में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि इन इकाइयों को प्रतिभूति बाजार में लेन-देन से प्रतिबंधित किया गया है। सेबी ने शुरुआती तथ्यों के आधार पर यह आदेश दिया है।

सहारा की जब्त संपत्तियों की जानकारी मांगी
सेबी द्वारा सहारा समूह की जिन दो कपंनियों की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया गया है उनका बाजार पूंजीकरण मात्र 230 करोड़ रुपए है। हालांकि सेबी के आदेश के अनुसार इन दोनों कंपनियों पर 24 हजार करोड़ रुपए की देनदारी है। नियामक ने इन दोनों कंपनियों के प्रवर्तको को इनकी संपत्तियों को बेचने या किसी भी तरह से सचल एवं अचल संपत्तियों का निस्तारण नहीं करने का आदेश भी दिया है। सेबी ने सहारा समूह की जिन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है उनमें से अधिकांश गिरवी रखी हुई है। इन संपत्तियों को सेबी के पास बेचने का अधिकार नहीं होगा क्योंकि सहारा ने इन संपत्तियों को गिरवी रखकर धनराशि जुटाई हुई है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:47 PM
पिस्टोरियस के एजेंट ने रेस रद्द कीं

प्रिटोरिया। आस्कर पिस्टोरियस के एजेंट ने इस ओलंपियन एथलीट के अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के आरोप के बाद उनकी रेस रद्द करना शुरू कर दिया है। पिस्टोरियस के एजेंट पीट वान जाइल ने एपी से कहा कि उन्होंने कल उनका एक हाई प्रोफाइल रेस का अनुबंध रद्द कर दिया है। अगले महीने 2016 रियो ओलंपिक और परालंपिक को प्रोमोट करने के लिये पिस्टोरियस और उनके साथी ‘डबल एम्प्यूटी’ एलेन ओलिवेरा के बीच एक हाई प्रोफाल रेस आयोजित की गयी थी। ओलिवेरा ने पिछले साल लंदन में परालंपिक में 200 मी में पिस्टोरियस को पछाड़ा था। पिस्टोरियस को 31 मार्च को रियो डि जनेरियो में कोपाकाबाना बीच पर 200 मी रेस में भाग लेना था। रीवा की इस परालंपिक चैम्पियन के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और पिस्टोरियस को उनकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के वकील कह चुके हैं कि वे हत्या के गंभीर आरोप में इस 26 वर्षीय को कड़ी सजा दिलायेंगे जिससे उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है। वान जाइल ने रीवा की हत्या के आरोप के बाद पिस्टोरियस के कैरियर के बारे में कहा, ‘मैं कुछ भी योजना नहीं बना सकता।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ उसे तभी रेस में भाग दिला सकता हूं जब वह विश्व स्तरीय एथलीट की तरह दौड़ने की हालत में होगा, यानी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होगा।’ पिस्टोरिस शुक्रवार को अदालत में आरोप तय किये जाने के बाद रो पड़े थे और उनके परिवार ने बयान जारी कर कहा कि वे इस घटना से काफी हैरान और दुखी हैं। वान जाइल ने कहा कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में नौ मार्च (सिडनी) और 16 मार्च (पर्थ) को होने वाली दो रेस रद्द की जिससे पिस्टोरियस सत्र की शुरूआत करते क्योंकि वह अगस्त में मास्को में विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई होने का लक्ष्य बनाये थे। मई में ब्रिटेन के ‘सिंगल एम्प्यूटी’ स्प्रिंटर और 100 मी परालंपिक चैम्पियन जोनी पिकॉक के खिलाफ होने वाली 150 मी की रेस और अमेरिका में ड्रेक रिले के अलावा डायमंड लीग को भी रद्द करना पड़ा। वान जाइल ने कहा कि उन्होंने सात 400 मी की रेस और ओलिवेरा और पिकॉक के खिलाफ होने वाली प्रदशर्नी रेस भी रद्द कर दी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:47 PM
ओलम्पिक खेलों का बहिष्कार करे भारत : गीता फोगट

नई दिल्ली। ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता फोगट ने कहा कि सरकार को 2020 में ओलम्पिक में कुश्ती को शामिल करवाने के लिये गंभीरता से कदम उठाने चाहिये। उन्होंने कहा कि अगर कुश्ती को ओलम्पिक खेलों से हटाये जाने का फैसला बरकरार रखा जाता है तो भारत को ओलम्पिक के बहिष्कार करने की घोषणा कर देनी चाहिये। दिल्ली में अप्रैल में होने वाली एशियाई कुश्ती और मंगोलिया में मार्च में होने वाली विश्व कप कुश्ती चैम्पियनशिप के लिये पटियाला के एनआईएस में तैयारियों में जुटी गीता ने बताया, ‘यह खबर भारत के कुश्ती जगत के लिये बहुत ही ज्यादा दुखद है और खासकर महिला के पहलवानों के लिये तो यह उनके सपनों पर पारी फिरने जैसा ही है क्योंकि 2004 एथेंस ओलम्पिक से ही महिला पहलवानी को शामिल किया गया था और मुझे 2012 लंदन खेलोें के लिये क्वालीफाई होने से ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली पहलवान बनने का मौका मिला था।’ भारत ने लंदन ओलम्पिक में जीते छह में से दो पदक कुश्ती :सुशील और योगेश्वार: से हासिल किये थे। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीता ने कहा, ‘ओलम्पिक खेल होने की वजह से ही युवा महिला पहलवानों ने ज्यादा रूचि लेनी शुरू कर दी और अभी तो यह खेल आगे आना ही शुरू हुआ है इसलिये सरकार को गंभीरता से कुछ कदम उठाने चाहिये। लेकिन अगर कुश्ती को ओलम्पिक से हटाये जाने का फैसला बरकरार रखा जाता है तो भारत को ओलम्पिक का बहिष्कार करने की घोषण कर देनी चाहिये।’ अखिल भारतीय महिला कुश्ती संघ की अध्यक्ष दीपिका कालीरमन ने कहा, ‘महिला कुश्ती का तो अभी ठीक से उदय भी नहीं हुआ कि इसको ओलम्पिक से समाप्त करने का समाचार आ गया। युवा पहलवानों का प्रतियोगिताओं में आने का मुख्य लक्ष्य ही ओलम्पिक में भाग लेना होता है।’ दीपिका ने कहा कि ओलम्पिक में भाग लेने का महत्व ही अलग होता है, आज सुशील कुमार और योगशेवर दत्त की जो पहचान है वो ओलम्पिक में पदक जीतने की वजह से ही है, वरना देश में राष्ट्रमंडल और एशियाई चैम्पियन तो बहुत हैं। युवा महिला पहलवानोें के लिये विशेष रूप से कुश्ती अकादमी का संचालन करने वाली दीपिका ने कहा, ‘अगर ओलम्पिक नहीं तो कुछ भी नहीं। युवा पहलवान अब क्यों कुश्ती की तरफ आयेंगे। कुश्ती कोई क्रिकेट तो नहीं जिसके आईपीएल टूर्नामेंट में करोड़ों का खेल होता है। कुश्ती के लिये एकमात्र आकर्षण ओलम्पिक ही है, उसको भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है।’ भारत का 34 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर चुकी राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नेहा राठी ने कहा कि भारतीय कुश्ती के लिये यह बहुत दुख की बात है। उन्होंने कहा कि लेकिन उम्मीद है कि समय रहते इस खेल को फिर से ओलम्पिक में शामिल किया जाएगा। राठी ने कहा, ‘कुश्ती भारत का प्राचीन खेल है और ओलम्पिक खेलों की महिला कुश्ती प्रतियोगिता में अभी हमने कदम ही रखा है। 2012 ओलम्पिक खेलों में भारत की महिला पहलवान ने पहली बार क्वालीफाई किया।’ उन्होंने कहा, ‘ओलम्पिक खेलों में कुश्ती को हटाने की योजना से युवा पहलवान काफी निराश हो गये हैं। ओलम्पिक का लक्ष्य लेकर ही युवा पहलवान इस खेल में रूचि दिखाते हैं।’

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:49 PM
राजस्थान में इस साल होने वाले विस चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी

जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में दो सौ सदस्यीय विधान सभा के चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पिछले महीने जयपुर में सम्पन्न हुए चिंतन शिविर और भारतीय जनता पार्टी वसुंधरा राजे की प्रदेश अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के बाद चुनाव तैयारियों में जुट गयी है। राज्य में सत्ताधारी कांगे्रस पार्टी ने सत्ता पर काबिज रहने के लिए प्रदेश और संप्रग सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लाभान्वितों को पहुंचाने और 21 फरवरी से शुरू हो रहे राजस्थान विधान के बजट सत्र में प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक राहत देकर चुनावी बिगुल बजाने का फैसला किया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुखराज पाराशर ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में तीन दिवसीय चिन्तन शिविर के समापन के साथ ही कार्यकर्ता विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से फिर से सरकार बनाने में जुट गए है। संगठन स्तर पर जिला सम्मेलन और राजनीतिक सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम संगठन के तौर पर चुनाव के लिए हर समय तैयार हैं। पार्टी के राष्ट्रीय नेता मिस्त्री दो दिन पहले ही जयपुर में रहकर पदाधिकारियों से मिलकर फीड बैक लेकर गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी पाराशरन ने कहा कि संप्रग सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों और प्रतिपक्षी पार्टियों के दोहरे चेहरे को लेकर कांगे्रस जनता के बीच जाएगी और भारी बहुमत से सत्ता पर अपना कब्जा बरकरार रखेगी। उधर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी विधान सभा चुनाव में कांगे्रस को सत्ता से बाहर करने के लिए जी जान से जुट गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी प्रदेश के कांगे्रस शासन और केन्द्र की संप्रग सरकार से दुखी हैं, मंहगाई से लोग त्रस्त हैं, कल रात से पेट्रोल और डीजल की दरों में की गई वृद्धि से मंहगाई और बढेगी। भाजपा सूत्रों ने कहा कि तीन साल से अधिक समय से आन्तरिक मतभेद से जूझ रहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ताजपोशी होने के बाद आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संगठनात्मक ढांचे में शीघ्र फेरबदल होगा। राजे की प्रदेशव्यापी यात्रा को लेकर विचार विमर्श चल रहा है और शीघ्र ही तिथि तय होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि बैठकें होती हैं तो उसका परिणाम भी निकलेगा, जो कार्य मुझे सौपा गया है उसे करने का प्रयास कर रहा हूं। पूर्व सांसद लखावत ने वसुंधरा राजे की प्रस्तावित यात्रा और विधान सभा चुनाव तैयारियों पर बोलने से बचते हुए कहा कि सब कुछ शीघ्र ही सामने आ जाएगा। भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी का ध्यान फिलहाल आगामी विधान सभा के बजट सत्र पर केन्द्रित है। भाजपा संगठन और भाजपा विधायक दल कांगे्रस सरकार को सदन के बाहर और सदन के अंदर घेरने के लिए रणनीति तय करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा कर विधान सभा अध्यक्ष को सूचित किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोनीत करने के साथ ही वरिष्ठ विधायक गुलाब चंद कटारिया को नेता प्रतिपक्ष बनाने का ऐलान किया था। दौसा से निर्दलीय सांसद डा. किरोडी लाल मीणा ने आगामी विधान सभा चुनाव में तीसरे मोर्च की महत्वपूर्ण भूमिका का दावा करते हुए कहा कि राज्य में कांगे्रस और भाजपा की हालत नाजुक है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को पटकनी देने में लगी हुई हैं, ऐसे में प्रदेशवासी अब तीसरे विकल्प की तलाश में है। आदिवासी इलाकों में हेलीकाप्टर से सघन दौरे में जुटे डा. मीणा ने कहा कि मंहगाई ने लोगों की कमर तोड दी है, गरीब और गरीब होता जा रहा है। सरकार लोक लुभावनी घोषणाएं कर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। कफेंडरेशन आफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. उदित राज भी चुनावी संभावनाएं तलाशने के लिए प्रदेश का सघन दौरा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव प्रकाश करात ने आगामी विधान सभा चुनाव में विधान सभा की दो सौ में से 35 सीटों पर चुनाव लडने की घोषणा कर राज्य में अपनी ताकत को और मजबूत करने का संकेत दिया है। राज्य विधान सभा में अभी माकपा के तीन सदस्य हैं। करात ने केन्द्र और राज्य में तीसरे विकल्प की संभावना बताते हुए कहा कि तीसरे विकल्प की संभावनाएं तलाश की जा रही हंै। माकपा विधायक अमरा राम ने कहा, ‘हम तो हर समय क्षेत्र में रहते हंै, इसलिए हमें इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर फ्रिक नहीं है, चिन्तित वे हैं जो जीतने के बाद कभी कभार अपने इलाकों में जाते हैं।’ बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी इस साल के अंत तक होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों की शुरूआत करते हुए जयपुर में गत महीने रैलियां आयोजित कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के संकेत दिए हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:51 PM
वी के सिंह राजनीति में आने के इच्छुक नहीं

नई दिल्ली। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने राजनीति में आने के प्रति अनिच्छा जताई है क्योंकि उन्हें लगता है कि वर्तमान व्यवस्था ऐसी है जिसमें अच्छे लोग शायद प्रवेश नहीं कर सकते। सिंह ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा ‘मेरा एक छोटा सा मिशन है ... ‘रीक्लेम इंडिया’ । मैं लोगों को जागरूक करना चाहता हूं। इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था ऐसी है कि शायद अच्छे लोग राजनीति में प्रवेश नहीं कर सकते। इसका मतलब यह नहीं है कि जो लोग राजनीति में हैं वह सभी बुरे हैं।’ उन्होंने कहा ‘इस देश ने मुझे मेरे जीवन के बेहतरीन 42 साल दिए हैं और मैं अब देश को कुछ लौटाना चाहता हूं।’ सेवानिवृत जनरल ने कहा कि अच्छे राजनीतिज्ञ में तीन गुण होने चाहिए ... उसकी छवि अच्छी हो और कोई आपराधिक मामला लंबित न हो, वह क्षमतावान हो, वह देश और समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित हो। इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला भ्रष्टाचार के जुर्म में इन दिनों जेल में हैं। यह पूछे जाने पर कि सिंह ने चौटाला के साथ एक रैली में क्यों भाग लिया था, उन्होंने कहा कि उन्होंने चौटाला के पिता चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने के लिए ऐसा किया था। सिंह ने कहा, ‘चौधरी देवीलालजी ने हरियाणा में बहुत पहले वृद्धावस्था पेन्शन शुरू की थी। अन्य राज्यों ने बहुत बाद में की। उन्होंने गरीबों को साइकिल खरीदने पर कर में छूट भी दी थी। अगर रैली में चौटाला अपने पिता की जयंती की वजह से थे, तो मैं उन्हें बाहर नहीं कर सकता था।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा राज्यपाल या राजदूत बनने की नहीं है। सिंह ने कहा, ‘अगर मैं राज्यपाल या राजदूत बनना चाहता, तो मैं टाट्रा ट्रक घोटाले पर चुप रह सकता था। कुल 26 लाख रुपए के ट्रक सेना को एक करोड़ रुपए में बेचे गए। ज्यादातर नौकरशाह सेवानिवृति के दौरान खुद को की जाने वाली पेशकश पर सहमत हो जाते हैं। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह उन लोगों में से हैं, जो पहले ही खड़े होकर अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, ‘दो तरह के लोग होते हैं ... एक वह, जो घुटनों के बल बैठे रहते हैं और दान में जो मिलता है, उसे ले लेते हैं। दूसरे वह, जो सर उठा कर अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं। मैं दूसरे समूह में आता हूं।’ पिछले साल जनवरी में उनके द्वारा सरकार के खिलाफ कथित तौर पर विद्रोह की साजिश रचे जाने की खबरों के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा, ‘आज मैं खुलासा कर सकता हूं कि इस बेबुनियाद खबर को कुछ नौकरशाहों और कुछ सेना अधिकारियों ने गढ़ा था।’ उन्होंने कहा, ‘ये दोनों यूनिटें नियमित आवजाही का हिस्सा थीं। आपको याद होगा कि छह सात दिन बाद मालदीव में कुछ घटनाक्रम भी हुए। दोनों यूनिटें वहां जाने वाली थीं।’ सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय सेना कभी विद्रोह नहीं करेगी, वह सिर्फ देश की रक्षा करेगी। सेना द्वारा विवादास्पद ‘टेक्नीकल सपोर्ट डिवीजन’ (टीएसडी) बनाए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों को देखते हुए सीमा पार होने वाले घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए इसे तैयार किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘इसकी स्थापना सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री के परिचालनगत निर्देशों के तहत की गई। टीएसडी की स्थापना की प्रक्रिया मेरे कार्यकाल से पहले शुरू हो चुकी थी।’ टीएसडी का उपयोग मंत्रियों और नौकरशाहों की जासूसी के लिए करने के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है। न मैं रिश्वत देता हूं, न लेता हूं।’ घर पर सेना के एक मेजर के घुसने के मुद्दे पर सिंह ने कहा, ‘वह मेरे और मेरे परिवार की अनुपस्थिति में अचानक आया। उसने कर्मचारियों से जाने को कहा और हर कमरे में घुसने के बाद मेरे अध्ययन कक्ष में जाकर मेरा कंप्यूटर चालू कर लिया। अचानक मेरी बेटी आ गई।’ परवेज मुशर्रफ पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिंह ने कहा कि पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति करगिल युद्ध के बारे में झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उनकी झूठ बोलने की आदत है। पहले उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध में सेना शामिल नहीं थी। अब कहा गया कि वह नियंत्रण रेखा के 11 किमी अंदर आकर रात भर रुके थे। वह लगातार झूठ बोल रहे हैं।’ मुशर्रफ ने दावा किया था कि अगर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ करगिल युद्ध के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मिलने नहीं जाते, तो कश्मीर पाकिस्तान के साथ हो सकता था। इस पर सिंह ने कहा, ‘मैं यही कह सकता हूं कि इंग्लैंड में एक भव्य बंगले में रहते हुए उन्हें दिन में सपने देखना बंद कर देना चाहिए।’ पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमारे दोस्ती के हाथ को कभी गंभीरता से नहीं लिया। हमें पड़ोसियों से निपटने की नीति बनानी चाहिए। हमें पाकिस्तान को यह समझाना चाहिए कि अगर वह कुछ गलत करता है, तो हम जवाब देंगे और अगर वह अच्छा करता है, तो हम दोस्त बने रह सकते हैं। उसकी गलतियों पर बड़े भाई की तरह हमें उसे करारा थप्पड़ मारने की जरूरत है।’

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:51 PM
अफजल की फांसी की सूचना परिवार को देने के तरीके से असहमत हैं नरीमन

नई दिल्ली। संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को उसके परिवार को उचित तरीके से सूचित किये बिना फांसी दिये जाने के तरीके पर टिप्पणी करते हुए जानेमाने विधिवेत्ता फली एस नरीमन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा। नरीमन ने सीएनएन-आईबीएन पर करण थापर के डेविल्स एडवोकेट कार्यक्रम में कहा, ‘मानवीय पहलू से इस बारे में सोचा जाना चाहिए था। अगर राष्ट्रपति ने किसी की दया याचिका खारिज कर दी है तो आप उसे निश्चित रूप से फांसी दे सकते हैं। लेकिन उसी समय भारत के लिए मानवीय पहलू अलग नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे पता है कि उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा।’ नरीमन ने कहा कि अफजल को 9 फरवरी को फांसी पर लटकाने के फैसले के बारे में उसके परिवार को जेल नियमों के अनुसार स्पीड पोस्ट से जानकारी दे दी गयी थी लेकिन अधिकारियों को टेलीफोन करके सूचना देने पर कोई रोक नहीं थी। जानेमाने कानून विशेषज्ञ ने कहा कि टेलीफोन से जानकारी देना इसलिए जरूरी नहीं समझा गया कि सरकार के कुछ लोगों ने सोचा होगा कि अफजल गुरू को मौत की सजा के खिलाफ अदालत से रोक का आदेश मिल जाएगा। जब उन्हें बताया गया कि सरकार के मुताबिक वह जेल नियमों से बंधी है जिसमें जानकारी पत्र से देने की शर्त है तो नरीमन ने कहा, ‘इसका कड़ाई से पालन किया जाए। पत्र भेजा जाए लेकिन इससे आपके फोन करने पर रोक नहीं है। जेल मैनुअल में यह नहीं लिखा कि आप फोन से जानकारी नहीं दे सकते।’ उन्होंने कहा कि परिवार को फोन के जरिये सूचना दी जानी चाहिए थी और जेल मैनअुल के बचकाने बहाने नहीं दिये जाने चाहिए जो अफजल के मामले में पूरी तरह लापरवाही वाला रहा। अफजल के शव को उसके परिवार के सुपुर्द करने की बात पर नरीमन ने कहा कि अगर वाकई इस बात का अंदेशा था कि इसका इस्तेमाल विरोध प्रदर्शन के लिए किया जा सकता है तो जेल मैनुअल के अनुसार शव को नहीं देना न्यायोचित हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे सही बात नहीं पता। अगर दूसरी बात ठीक है तो हां इसे रखना सही था। मुझे लगता है कि अगर कोई आशंका थी तो इसका बड़े प्रदर्शन में इस्तेमाल हो सकता है और अगर सरकार वाकई आशंकित थी तो शायद वे जेल मैनुअल का पालन करते हुए सही रहे होंगे।’ क्या भारत सरकार ने फांसी दिये जाने वाले शख्स की उसकी पत्नी और बेटे से आखिरी मुलाकात करने देने की उम्मीद के न्यूनतम मानक को पूरा नहीं करके अपनी छवि को कमतर किया है। इस सवाल पर नरीमन ने ‘हां’ में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को इस कार्रवाई के लिए सीधे नहीं लेकिन परोक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया जा सकता है क्योंकि यह पूरी तरह संवेदनाहीन था। नरीमन ने कहा, ‘उन्होंने शुरूआती तैयारी नहीं की। जैसे कि कई अन्य चीजों में वे शुरूआती काम नहीं करते। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरी प्रशासनिक व्यवस्था में कुछ खामी है।’ उन्होंने कहा कि जिस तरह से अफजल को फांसी दी गयी, उससे भारत शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर वह सरकार में होते तो बहुत शर्मिंदा होते। जब नरीमन से पूछा गया कि क्या मौत की सजा को समाप्त करने का समय आ गया है तो उन्होंने कहा, ‘न्यायाधीश इस पर सहमत नहीं होते, लोग इस पर रजामंद नहीं होते, राष्ट्रपति इस पर सहमत नहीं होते। यह बहुत दुविधा की स्थिति है।’ उन्होंने ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ के सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरा रुख यह है कि भारत में मौत की सजा को मौजूदा हालात में छोड़ देना चाहिए।’ नरीमन ने कहा कि उम्रकैद को विधेयक के माध्यम से पूरी जिंदगी जेल में काटने की सजा बनाया जाना चाहिए ताकि किसी सरकार को दोषी को बीच में बाहर निकालने का अधिकार नहीं हो।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:53 PM
सालों से लंबित है जैनों को राष्ट्रीय अल्पसंख्यकों का दर्जा देने का मुद्दा

नई दिल्ली। भारत की आजादी के 65 वर्ष गुजरने के बावजूद जैन समुदाय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा नहीं मिलने के बीच सरकार ने कहा है कि मामला अभी अदालत में है और अदालत के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने कहा कि जैन समुदाय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा दिये जाने की मांग काफी पुरानी है। कुछ राज्यों ने इस समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है जिनमें कर्नाटक, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें समुदाय की ओर से इस विषय पर ज्ञापन प्राप्त हुए हैं और इस विषय को आगे बढाया जा रहा था, लेकिन तभी मामला अदालत में चला गया।’ रहमान खान ने कहा कि इस विषय पर सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं किया है क्योंकि मामला अदालत में है। ‘हमें इस मामले में अदालत के निर्णय का इंतजार करना चाहिए।’ मंत्री ने कहा कि हम सभी तरह के सामाजिक आर्थिक समूहोें के हितों की रक्षा के लिए सक्रियता से पहल कर रहे हैं और सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। जैन समुदाय के आध्यात्मिक गुरू संजय मुनि ने कहा, ‘आज अलग अलग पंथ एवं ईश्वर को मानने वाले अपने लिये इस तरह के दर्जे की मांग कर रहे हैं । अगर सभी को अल्पसंख्यक दर्जा या आरक्षण प्रदान कर दिया गया, तब फिर पुरानी स्थिति लौट आयेगी।’ उन्होंने कहा कि अगर अल्पसंख्यक दर्जे देना है, तब समग्रता से विचार करते हुए प्रदान करना चाहिए। ऐसी पात्रता जैन समुदाय रखता है। जैन समुदाय की इस मांग के लिए अभियान चलाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता दीक्षा मेहता ने कहा कि जैन समुदाय पिछले 20 वर्षो से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 के तहत समुदाय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किये जाने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही 103वें संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसके तहत जैन समुदाय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया जा सकता है। मेहता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्रीय मानवाधिकार (यूएनएचआर) से जुड़े नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार अंतरराष्ट्रीय नियम 1966 के तहत ऐसे समूहों को अल्पसंख्यक अधिकार प्रदान किये जा सकते हैं जो जातीय, धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यक हों और जिनकी अपनी अलग पहचान एवं संस्कृति हो। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने 14 फरवरी 2012 की अपनी बैठक में इस बारे में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखने का फैसला किया था । इसके बाद आयोग ने मंत्रालय को पत्र लिखा और इस विषय पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया था। कानून मंत्रालय ने पिछले वर्ष कहा था कि वह समुदाय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान करने के लिए एक फार्मूले पर काम कर रहा है। हालांकि एक वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। जैन समुदाय के लोगों ने अपनी मांग के समर्थन में पिछले वर्ष के अंत में नयी दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इससे पहले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने एक नवंबर 1994 में इस बारे में पहली सिफारिश दी थी। न्यायमूर्ति मोहम्मद सरदार अली खान ने तत्कालीन सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री सीताराम केसरी को एक पत्र लिखकर यह बताया कि आयोग की 172वीं बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि ‘जैन एक अलग धर्म है और यह अल्पसंख्यक समुदाय की सूची में शामिल किये जाने की पात्रता रखता है।’ दूसरी सिफारिश 22 फरवरी 1996 को सामने आई जब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के त्रिलोचन सिंह ने तत्कालीन सामाजिक कल्याण सचिव के बी सक्सेना को पत्र लिखकर कहा, ‘आयोग की बैठक में जैन समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय की सूची में शामिल किये जाने के बारे में भारत सरकार को वैधानिक सुझाव भेजने का निर्णय किया गया है। इसलिए इस सुझाव के आलोक में एनसीएम अधिनियम 1992 की धारा 9 (1) के तहत समुदाय को अल्पसंख्यक की सूची में शामिल किया जाए।’ आयोग ने 30 अगस्त 2007 को विश्व जैन संगठन के ज्ञापन को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को भेजा था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:54 PM
बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार
कुरियन-हेलीकाप्टर-शिन्दे को लेकर विपक्ष का होगा प्रहार

नई दिल्ली। हेलीकाप्टर सौदा, पी जे कुरियन और कथित हिन्दू आतंक सम्बंधी गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की टिप्पणी सहित कई विवादास्पद मसलों पर विपक्ष द्वारा सरकार की घेराबंदी के बीच संसद के आगामी बजट सत्र के काफी हंगामी होने के आसार हैं। इस महीने की 21 तारीख से शुरू हो रहे संसद सत्र में विपक्षी भाजपा के पास कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार पर हमला बोलने के लिए लंबी सूची है। हिन्दू आतंक सम्बंधी बयान को लेकर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पहले ही संसद के भीतर और बाहर शिन्दे का घेराव करने का ऐलान कर चुके हैं। बजट सत्र शुरू होने से पहले अगले हफ्ते वित्त मंत्री पी. चिंदबरम कांग्रेस नेताओं से विचार विमर्श करेंगे । 2014 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी की मांग है कि इस बार का बजट आम जनता को भारी राहत देने वाला होना चाहिए। संप्रग-2 सरकार का संभवत: यह अंतिम पूर्ण बजट होगा। बजट के अलावा सरकार तीन अध्यादेशों के बदले विधेयक पेश करेगी और उन्हें पारित कराने की कोशिश करेगी। इन अध्यादेशों में आपराधिक कानून संशोधन अध्यादेश भी शामिल है जिसमें बलात्कार और उसके बाद हत्या या पीडित की मौत की स्थिति में मौत की सजा देने का प्रावधान किया गया है। दो अन्य अध्यादेश सेबी संशोधन और संसद एवं विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पुनर्समायोजन से जुडेþ हैं। सरकार पहले ही संकेत दे चुकी है कि लोकपाल विधेयक और खाद्य सुरक्षा विधेयक उसके एजेंडा में शीर्ष पर हैं । 2014 के चुनावों में अभी 15 महीने बाकी हैं, ऐसे में संप्रग मतदाताओं के सामने जाने से पहले इन विधेयकों को पारित कराना चाहती है। संसद के पिछले दो सत्रों में काफी कम कामकाज हुआ है। भाजपा ने तय किया है कि वह हिन्दू आतंक को लेकर शिन्दे का विरोध करेगी। शिन्दे ने आरोप लगाया था कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। भाजपा ने ठान ली है कि जब तक शिन्दे के बयान के लिए खुद गृह मंत्री, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी माफी नहीं मांग लेते, शिन्दे का विरोध जारी रहेगा। सरकार पर दबाव बनाने के लिए भाजपा नेतृत्व ने यह भी तय किया है कि नेता सदन के रूप में शिन्दे द्वारा बुलाई जाने वाली किसी भी बैठक में पार्टी शामिल नहीं होगी। लोकपाल संशोधन विधेयक सत्ता पक्ष के लिए समस्या पेश कर सकता है। केवल भाजपा ही नहीं बल्कि वाम दलों ने भी प्रवर समिति की रिपोर्ट में की गयी महत्वपूर्ण सिफारिशों को विधेयक में शामिल नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की है। कृषि कर्ज छूट योजना पर नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक (कैग) की रपट का मुद्दा भी भाजपा संसद में उठाएगी। रपट में योजना में बडे पैमाने पर अनियमितताओं का जिक्र है। विपक्ष को एक बात से और नाराजगी है, वह है संप्रग द्वारा बलात्कार रोधी अध्यादेश एकतरफा जारी करना। सरकार ने कहा था कि वह जे एस वर्मा समिति की रपट मिलने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया और अध्यादेश लाया गया। सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में पी जे कुरियन का नाम उछलने के बाद वाम दलों की मांग है कि राज्यसभा के उप सभापति कुरियन इस्तीफा दें। भाजपा ने भी ‘नैतिक आधार’ पर उन्हें पद से हटने की सलाह दी है। कांगे्रस के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि जब बलात्कार रोधी अध्यादेश पर राज्यसभा में चर्चा होगी तो आसन पर कुरियन का बैठना काफी शर्मिन्दगी भरा होगा। सूत्रों ने हालांकि संकेत दिया है कि पार्टी आलाकमान इस मामले को लेकर लाभ हानि पर चर्चा कर रहे हैं। केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उम्मीद जताई कि लोग बजट सत्र की संवेदनशीलता को समझेंगे और इसे सफल बनाने के लिए रचनात्मक योगदान करेंगे। संसद का बजट सत्र 21 फरवरी को शुरू होगा। पहले दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे । वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा 28 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। सात सप्ताह से अधिक चलने वाले इस सत्र में महीने भर का अंतराल भी होगा जो 22 मार्च से 22 अपे्रल तक चलेगा। इसके बाद दोनों सदनों की बैठक दस मई तक चलेगी। रेल बजट 26 फरवरी को और उसके अगले दिन आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी। सरकार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक इसी सत्र में पारित होने की उम्मीद है। यह विधेयक कांग्रेस के 2009 के चुनावी घोषणापत्र में था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:56 PM
शादी का झूठा वादा कर बलात्कार, युवक को दस साल की सजा

नई दिल्ली। शहर की एक त्वरित अदालत ने शादी का झूठा वादा कर एक युवती से बलात्कार करने और उसके गर्भवती होने के बाद उसे छोड़ देने के जुर्म में एक युवक को दस साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि दो साल तक मुस्लिम युवती के साथ शारीरिक संबंध रखने के बाद दीपक डोगरा ने उससे विवाह करने से मना कर दिया। कानूनी दंड से बचने के लिए दीपक ने नकली विवाह समारोह किया जबकि उसे पता था कि न तो यह कानूनी है और न ही जायज है। त्वरित अदालत ने कहा ‘युवती द्वारा पेश सबूतों से यह साफ है कि दीपक ने मंदिर में फर्जी विवाह समारोह किया।’ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवेदिता अनिल शर्मा ने कहा ‘इससे स्पष्ट है कि उसका इरादा कभी भी युवती से विवाह का नहीं था। वह जानता था कि वह हिन्दू है और युवती मुस्लिम है। फिर भी आरोपी ने फर्जी विवाह किया जबकि पुजारी ने उसे बता दिया था कि उस मंदिर में विवाह नहीं होता।’ अदालत ने ‘दिल्ली पीड़ित मुआवजा योजना’ के तहत युवती को एक लाख रूपये का मुआवजा भी दिया। मुबारकपुर निवासी दीपक पर 60,000 रूपये का जुर्माना लगाते हुए अदालत ने कहा कि यह राशि भी पीड़ित को मुआवजे के तौर पर दे दी जानी चाहिए। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 20 वर्षीय युवती ने अक्तूबर 2010 को दीपक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि दीपक ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ दो साल से अधिक समय तक बलात्कार किया। युवती ने पुलिस से कहा कि 21 वर्षीय दीपक उसके पड़ोस में रहता है। उसने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन उसके गर्भवती होने के बाद दीपक ने उससे विवाह करने से मना कर दिया और उसे गर्भपात कराने के लिए कहा। दीपक के रवैये से क्षुब्ध पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया। खुद को बचाने के लिए दीपक अपने परिवार के साथ पीड़ित को मंदिर ले गया, दोनों ने एक दूसरे को मालाएं पहनाईं, उसकी मांग में सिंदूर लगाया और कहा कि उसने उसके साथ विवाह कर लिया। फिर दीपक ने सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें लीं और उसे छोड़ दिया। अदालत ने कहा, ‘दीपक हिन्दू है और युवती मुस्लिम है। जब तक दोनों में से एक भी धर्म परिवर्तित कर दूसरे का धर्म न अपनाए, तब तक उनका विवाह नहीं हो सकता या फिर दोनों को विशेष विवाह कानून के तहत विवाह कर सकते थे।’ आरोपी को बलात्कार का दोषी और कानूनन शादी किए बिना फर्जी विवाह समारोह करने का दोषी इहराया गया। आरोपी के साथ दैहिक संबंध बनाने के लिए युवती की सहमति के संदर्भ में न्यायाधीश ने कहा कि सबूतों से यह साफ है कि दीपक ने अपनी बहन की शादी के बाद मुस्लिम युवती से शादी करने का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। न्यायाधीश ने कहा ‘अगर वह ऐसा वादा नहीं करता तो युवती उसे अपने साथ दैहिक संबंध बनाने की अनुमति नहीं देती।’ दोषी ने नरमी की अपील करते हुए कहा था कि वह फैक्टरी में काम करता है और पूरा परिवार उस पर ही निर्भर है। अदालत ने हालांकि नरमी से इंकार करते हुए कहा कि उसने एक असहाय युवती से बलात्कार किया, जो आसानी से उसकी शिकार बन गई।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:56 PM
जीजा-साले ने किया दलित महिला से बलात्कार

भोपाल। जिले की बैरसिया तहसील मुख्यालय पर जीजा-साले ने मिलकर एक दलित महिला के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार घटना के समय महिला के परिजन सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में गए हुए थे। परिजनों के लौटने पर महिला ने घटना की शिकायत बैरसिया पुलिस से की। पुलिस ने जीजा-साले के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बैरसिया थाना पुलिस ने आज बताया कि मनख्याई जोड़ में रहने वाली 25 वर्षीय एक दलित महिला गत शुक्रवार शाम घर में अकेली थी और उसके परिजन बैरसिया में हो रहे विवाह सम्मेलन में गए हुए थे। इसी बीच शाम लगभग छह बजे पड़ोस में रहने वाला 40 वर्षीय सौदान सिंह अहिरवार अपने साले करारिया विदिशा निवासी 40 वर्षीय राजेश सिंह अहिरवार के साथ महिला के घर में घुस गया। महिला के हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाया और उससे बलात्कार किया। घटना के बाद दोनों फरार हो गए। जब महिला के परिजन लौटे, वैसे ही उसने उन्हें घटना की जानकारी दी। महिला ने परिजनों के साथ बैरसिया थाने पहुंच घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कल ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:56 PM
सात साल की बच्ची से बलात्कार, हत्या के दोषी को उम्र कैद

लुधियाना। सात साल की बच्ची से बलात्कार कर उसकी हत्या करने के दोषी 25 वर्षीय एक युवक को एक अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनदीप सिंह पन्नू ने कल सजा का ऐलान करते हुए दोषी आसिफ खान को 15,000 रूपये जुर्माने की सजा भी सुनाई है। आसिफ शामनगर में रहता है। मृतक की मां ने आसिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद सात फरवरी 2011 को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या0 और 376 (बलात्कार) के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:57 PM
बलात्कार की शिकार युवती बनी मां

सिवनी (मप्र)। शादी का वायदा कर एक आदिवासी युवती से बलात्कार करते रहने वाले आरोपी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अब यह युवती उसके बच्चे की मां बन चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाने के ग्राम जावरकाठी निवासी दुष्यंत कुमरे ने पिछले वर्ष अप्रैल में गांव की ही एक आदिवासी युवती को अपनी हवश का शिकार बनाया और फिर शादी का प्रलोभन देकर उससे लगातार बलात्कार करता रहा। पुलिस ने बताया कि बाद में वह युवती से शादी करने से मुकर गया, जिस पर आदिवासी युवती ने गत दो फरवरी को युवक के विरुद्ध पुलिस में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी युवक को बलात्कार के आरोप में न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया और अब बलात्कार पीड़ित आदिवासी युवती ने गत 15 फरवरी को एक बेटी को जन्म दिया है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:57 PM
सौतेले पुत्र की हत्या के दोषी की उम्र कैद की सजा बरकरार

नई दिल्ली। चार साल के सौतेले पुत्र की हत्या के दोषी को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई उम्र कैद की सजा दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह कहते हुए बरकरार रखी है कि दोषी का इरादा बच्चे को अपने साथ रखने का नहीं था।’ पश्चिम दिल्ली में तिलक नगर इलाके के खयाला में रहने वाले हरदयाल सिंह ने उम्र कैद की सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की थी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और सिद्धार्थ मृदुल की पीठ ने इस अपील को खारिज करते हुए कहा ‘दोषी ठहराए जाने के आदेश तथा निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के फैसले में हमें कुछ भी गलत नहीं लगा इसलिए इसके खिलाफ दायर की गई अपील खारिज की जाती है।’ उन्होंने कहा ‘वर्तमान मामले में कथित आरोप के पीछे इरादा साफ था। मृतक अपीलकर्ता का सौतेला पुत्र था और उसे अपने साथ रख कर अपीलकर्ता खुश नहीं था।’ अदालत ने मृतक की मां की गवाही पर भरोसा किया। मां ने पुलिस में शिकायत की थी कि सिंह उसके पहले पति के पुत्र के साथ रह कर खुश नहीं था। बयान में मां ने कहा था कि सिंह अक्सर सौतेले पुत्र से झगड़ा करता था और उसे बुरी तरह पीटता था। वह कई बार उसे कहता था कि वह सौतेले बच्चे को उसके नाना नानी के पास भेज दे लेकिन मां मना कर देती थी। अदालत ने अभियोजन पक्ष का यह दावा स्वीकार कर लिया कि बच्चा आखिरी बार सिंह के साथ देखा गया था। पीठ ने कहा ‘हमारी राय में अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए सबूतों से साफ हुई परिस्थितियां अपीलकर्ता के अपराध की ओर संकेत करती हैं।’ पीठ ने कहा ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि परिस्थितियां पूरी तरह स्पष्ट हैं।’ प्राथमिकी में कहा गया था कि छह नवंबर 2006 की शाम को सिंह बच्चे को साइकिल पर घुमाने ले गया लेकिन वापस आया तो बच्चा साथ नहीं था। तीन दिन बाद सिंह के खुलासे के आधार पर पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:58 PM
हबीबुल्ला ने मोदी को फिर लिखा पत्र
अल्पसंख्यक मुद्दों पर बातचीत करना चाहते हैं आयोग के अध्यक्ष

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने गुजरात में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगते हुए उन्हें फिर से पत्र लिखा है। वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब हबीबुल्ला ने मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। बीते एक साल के दौरान अल्पसंख्यक आयोग की ओर से कई बार गुजरात सरकार से इस सम्बंध में आग्रह किया गया, लेकिन किन्हीं कारणों से मोदी और हबीबुल्ला की मुलाकात संभव नहीं हो सकी। हबीबुल्ला ने कहा कि हाल ही में हमारी ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है, जिसमें हमने उनसे मुलाकात का समय मांगा है। मेरी जानकारी के अनुसार अभी तक गुजरात सरकार का कोई जवाब नहीं आया है। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल भी मोदी से मुलाकात को लेकर समय मांगा था, लेकिन चुनाव और कुछ अन्य कारणों से मुलाकात संभव नहीं हो सकी। अब हम उनसे मुलाकात करके अल्पसंख्यकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। हबीबुल्ला की ओर से मोदी के साथ मुलाकात की यह नई पहल उस वक्त की गई है, जब अल्पसंख्यक बच्चों के लिए प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति की योजना को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय ने बीते शुक्रवार को राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह केंद्र सरकार की इस योजना को लागू करे। गुजरात उच्च न्यायालय के इस फैसले के संदर्भ में हबीबुल्ला ने कहा कि अभी मैंने इस अदालती आदेश का अध्ययन नहीं किया है। मैं इस आदेश का अध्ययन करूंगा और फिर इस बारे में भी राज्य सरकार के साथ बातचीत की जाएगी। वैसे छात्रवृत्ति के मुद्दे पर हमने योजना आयोग से मांग की थी कि केंद्र गुजरात में राज्य सरकार वाले हिस्से का भुगतान करके अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को फायदा पहुंचाए। गुजरात सरकार अपने यहां प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को लागू करने से इंकार करती रही है। उसका कहना है कि वह धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करेगी। योजना में 25 फीसदी राशि का भुगतान राज्य सरकारें करती हैं। हबीबुल्ला के अनुसार मोदी के साथ मुलाकात में जिन मुद्दों पर चर्चा की जानी हैं, उनमें अल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, 2002 के दंगापीड़ितों के पुनर्वास और पारसी समुदाय से जुड़े मसले शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 08:59 PM
‘सियासत नहीं, सद्भाव की नींव पर ही हो सकता है राम मंदिर का निर्माण’

इलाहाबाद। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राम मंदिर मुद्दे को फिर हवा देने की कोशिशों के बीच संत-धर्माचार्यों ने ऐसी सियासत का विरोध करते हुए कहा है कि अयोध्या में मंदिर राजनीति करने से नहीं बन सकता तथा मंदिर-मस्जिद की राजनीति करने वालों को प्रभु और खुदा सद्बुद्धि दे। प्रख्यात धर्मगुरु सेनाचार्य अचलानंदगिरि जी महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पर राजनीति दोबारा सरगर्म की जा रही है। मंदिर का निर्माण हम सभी चाहते हैं लेकिन आस्था के उस केन्द्र का निर्माण राजनीति से नहीं बल्कि रामजी की कृपा से ही होगा। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में आलोचना और विरोध के आधार पर नहीं बल्कि सद्भाव की नींव पर राम मंदिर का निर्माण होते देखना चाहते हैं। इस देश में चाहे मंदिर हो या मस्जिद दोनों ही सभी के आस्था के केन्द्र रहे हैं, इसमें दोनों की रजामंदी होनी चाहिये। हठवादिता और राजनीति से किये गये पूजागृह के निर्माण का धर्म के लिहाज से कोई महत्व नहीं रहता। सेनाचार्य ने कहा कि मंदिर-मस्जिद की राजनीति करने वालों को भगवान और खुदा सद्बुद्धि दें, क्योंकि ऐसे लोगों से देश का सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक तानाबाना प्रभावित हुआ है और अब भी हो रहा है। मंदिर का निर्माण आपसी सद्भाव से हो सकता है, अन्यथा इसे भगवान राम पर छोड़ दें। धर्मगुरु ने कहा कि हिन्दू और मुस्लिम भारत जैसे सांस्कृतिक देश की आंखें हैं और इन दोनों ही आंखों की अनदेखी नहीं की जा सकती। राजस्थान की शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर द्वारा हर साल अपने जन्मदिन पर पुष्कर में संत सम्मेलन आयोजित कराए जाने और खुद के अजमेर स्थित ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने का हवाला देते हुए अचलानंदगिरि ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव हमारे देश की तहजीब की निशानी है। नसीम ने टेलीफोन पर बातचीत में कहा, ‘सभी धर्म आदर के पात्र हैं। हमें सभी का आशीर्वाद प्राप्त है। अपने जन्मदिन पर मैं सभी धर्मों के आचार्यों से आशीर्वाद लेती हूं। यह मुहब्बत ही भारत की संस्कृति और धरोहर भी है।’ सेनाचार्य ने एक सवाल पर कहा कि गंगा नदी को निर्मल बनाए रखने से ही हमारा कल सुरक्षित होगा। इस कार्य में सरकार के साथ सभी धर्मों तथा वर्गों के लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिये। महिलाओं के प्रति बढते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि नारी का अपमान सनातन धर्म का अपमान है। मीडिया की चमक के इस युग में फर्जी बाबाओं और धर्माचार्यों की बाढ आने के सवाल पर सेनाचार्य ने कहा कि धन बुद्धि को भ्रष्ट कर रहा है। हालांकि पहले भी ऐसा होता था लेकिन अब टेलीविजन ने उस दस्तूर को दुनिया के सामने ला दिया है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:00 PM
गांधीजी की अच्छी तरह संरक्षित वस्तुओं को देश में वापस लाना जरूरी नहीं : तारा

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की प्रपौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य का मानना है कि गांधी से सम्बंधित वस्तुओं का संरक्षण महत्वपूर्ण है और देश से बाहर सुरक्षित तरीके से रखे ऐसे किसी सामान को यहां वापस लाना जरूरी नहीं है। तारा ने कहा कि मुझे यह विचार पसंद नहीं है कि गांधीजी से सम्बंधित सभी चीजों को भारत वापस लाना चाहिए। अगर कुछ चीजें भारत से बाहर भी अच्छी तरह से संरक्षित हैं, तो उन्हें वहीं रहने देना चाहिए। वह एक वैश्विक इंसान थे। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि गांधीजी की हर वस्तु अनमोल है और हम इनके मूल्य निर्धारित कर रहे हैं। मुझे इनका मूल्य निर्धारण किया जाना पसंद नहीं है। तारा के बेटे विनायक का कहना है कि गांधीजी के पास अधिक सामान नहीं था, क्योंकि वह सिर्फ जरूरत के सामान रखते थे और भौतिकवाद से विरोधी थे। विनायक ने कहा कि इसलिए यह एक रहस्य है कि ये ‘सामान’ कहां से आ रहे हैं। अगर किसी के पास बापूजी से सम्बंधित कहे जाने वाले सामान हैं, तो वह उनके साथ अपने अनुसार बर्ताव करने को स्वतंत्र है। हम यह थोप नहीं सकते कि हम ज्यादा जानते हैं। विनायक ने कहा कि इस संदर्भ में इन सामानों को जनता और राष्ट्रीय स्वामित्व के तहत सबसे पारदर्शी तरीके से लाने में नीलामी प्रक्रिया काफी सहायक है। बड़ा मुद्दा यह है कि पत्रों के अलावा, यह साबित करना बहुत मुश्किल है कि कौन सा सामान वास्तविक तौर पर बापूजी का था या किसे उन्होंने पहना था। गौरतलब है कि महात्मा गांधी की प्रपौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य की ओर से वर्ष 2009 में लिखी किताब ‘असाधारण युग के साधारण दिन’ की अनुदित किताब ‘रिफ्लेक्शन आफ एन एक्सट्राआडिनरी एरा’ नाम से प्रकाशित हुई है। इस किताब का आमुख उनके बेटे विनायक ने लिखा है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:00 PM
सेना ने घुसपैठ का प्रयास किया विफल

जम्मू। सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादियों के एक समूह के घुसपैठ के प्रयासों को विफल कर दिया। इस क्षेत्र में सेना ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया है। रक्षा जनसम्पर्क अधिकारी एस एन आचार्य ने कहा कि आज तड़के राजौरी के भीमबेर गली ब्रिगेड में बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में नियंत्रण रेखा के पास सतर्क सेना के जवानों ने चार-पांच लोगों के समूह की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने कहा कि इसके तत्काल बाद इलाके को घेर लिया गया और सैनिकों ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे समूह को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने झाड़ियों की ओट से सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आचार्य ने कहा कि सैनिकों ने जवाब में गोली चलाई। रात में रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही। जनसम्पर्क अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी सुबह करीब छह बजे रुकी। घुसपैठिए संभवत: अंधेरे और दुरूह भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाते हुए बच निकले।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:01 PM
नगालैंड में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे शिंदे

कोहिमा। नगालैंड में 23 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव (प्रशासन) मेदोकुल सोफी ने बताया कि शिंदे का राज्य में तीन राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि शिंदे हेलीकॉप्टर से कोहिमा जिले के खुजामा गांव पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पारेन जिले के जालुकी जाकर रैली को संबोधित करेंगे और वहां से मोकोकचुंग जिले के तुली में सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रचार किया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी भी कोहिमा में प्रचार में शामिल होंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:01 PM
सीवीसी ने हेलिकॉप्टर सौदे पर रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने इटली की कंपनी के साथ 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित अनियिमितताओं के बारे में रक्षा मंत्रालय से रिपोर्ट तलब की है। सीवीसी सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी से इस सौदे में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर रिपोर्ट मांगी गई है। सीवीसी को भेजी शिकायत में सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि हेलिकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के बारे में सीवीसी को शिकायत मिली है, जिसे सामान्य प्रक्रिया के तहत मंत्रालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी को भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आयोग को अभी तक इस बारे में जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। मुख्य सतर्कता अधिकारी को सीवीसी से भेजी गई शिकायत पर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने अथवा आवश्यक कारवाई के लिए अधिकतम चार माह का समय मिलता है। सूत्रों ने हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी या शिकायतकर्ता का नाम बताने से इन्कार किया। सूत्र ने कहा कि इस सौदे में जारी विवाद की वजह से वह इस पर और कुछ नहीं बता सकते। सीवीसी इसके अलावा इस मामले की सीधी जांच पर भी विचार कर रहा है। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार इस विवादास्पद सौदे पर दस्तखत के समय रक्षा सचिव थे। समझा जाता है कि उन्होंने अपने अधिकारियों को इस मामले की स्थिति की नियमित आधार पर निगरानी को कहा है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:01 PM
रिटर्न नहीं भरने वाले 2,171 के चुनाव लड़ने पर रोक

नई दिल्ली। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने और धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की कवायद के तहत चुनाव आयोग ने संसद एवं विधानसभ चुनाव लड़ने के दौरान हुए खर्च का ब्यौरा नहीं देने के मद्देनजर 2,171 प्रत्याशियों को अयोग्य ठहरा दिया है। इन उम्मीदवारों पर आयोग की ओर से अयोग्य ठहराए जाने की तिथि से तीन साल तक रोक लगी रहेगी और यह पाबंदी अधिकतम जनवरी 2016 तक रहेगी। यह कदम चुनाव आयोग के वित्तीय पारदर्शिता कायम करने और चुनाव प्रक्रिया में जवाबदेही तय करने के प्रयास का हिस्सा है। इस सूची में महाराष्ट्र से सबसे अधिक 260 उम्मीदवारों को आयोग्य ठहराया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ से 259 उम्मीदवारों, हरियाणा से 197, ओड़िशा से 188 और मध्य प्रदेश से 179 प्रत्याशियों को अयोग्य ठहराया गया है। उत्तर प्रदेश से 159, झारखंड़ से 118 और तमिलनाडु से 97 प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगायी गई है। संसदीय सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 158 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई है, जबकि राज्य विधानसभा के लिहाज से छत्तीसगढ़ से सबसे अधिक 240 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई है। चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं देने के मद्देनजर इन सभी उम्मीदवारों को जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 8ए तथा 11ए (2) और 10 ए के तहत अयोग्य ठहराया गया। इनमें से अधिकतर उम्मीदवार गंभीर प्रत्याशी नहीं थे, जबकि कुछ प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा किया, लेकिन यह उपयुक्त प्रारूप में नहीं था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:02 PM
टू जी स्पेक्ट्रम मामला : जेपीसी ने विदेशों में सीबीआई जांच को ‘अत्यंत धीमी’ कहा

नई दिल्ली। टू जी घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्यों ने इस मामले की विदेशों में चल रही सीबीआई जांच की ‘अत्यंत धीमी गति’ पर चिंता जाहिर की है। सीबीआई ने टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच कर रही जेपीसी को बताया कि उसने विभिन्न देशों को ‘अनुरोध पत्र’ भेज कर धन के लेनदेन की जानकारी मांगी है, ताकि टूजी आवंटन के मामले में आपराधिक दोष तथा क्षमता से परे जाकर अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन किए जाने के आरोपों की सच्चाई का पता चल सके। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा से कहा कि विदेशों में इस मामले की अत्यंत धीमी गति से जांच को लेकर वह नाखुश हैं। सीबीआई ने कहा कि भारत में मामलों की जांच की जा रही है, लेकिन विदेशों में जांच अब भी लंबित है। पिछले सप्ताह जेपीसी के समक्ष सीबीआई ने कहा कि जांच एजेंसी ने 11 अप्रैल 2012 को मलेशिया, ब्रिटेन, मॉरीशस और बरमूडा के पास अनुरोध पत्र भेजे हैं तथा इंटरपोल और संबंधित उच्चायोगों की मदद से उनके कार्यान्वयन की कोशिश जारी है। अनुरोध पत्र भेज कर रेडियो तरंगें प्राप्त करने वाली कुछ दूरसंचार कंपनियों के धन के स्रोत की जानकारी मांगी गई है। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न देशों को भेजे गए अनुरोध पत्र का जवाब मिलने के बाद ही वह ‘व्यापक नजरिया’ अपनाने की स्थिति में होंगे। सीबीआई ने कहा कि मॉरीशस और ब्रिटेन से पूछे गए सवालों के जवाब दे दिए गए हैं। एजेंसी ने कहा कि उसे ब्रिटेन और बरमूड़ा से कुछ जानकारी मिल सकती है और आगे की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। जेपीसी के समक्ष सीबीआई ने कहा कि मलेशिया ने कई सवाल पूछे जिनके जवाब दे दिए गए हैं। अनुरोध पत्र मलेशिया को भेजे जाने के बाद जांच एजेंसी ने उस देश का दो बार दौरा भी किया। अनुरोध पत्र एक औपचारिक अनुरोध होता है, जो संबद्ध अदालत विदेशी अदालत को जारी करती है और जांच एजेंसी की ओर से इसे विदेश मंत्रालय अग्रसारित करता है ताकि आवश्यक जानकारी हासिल की जा सके। करोड़ों रुपए के टू जी मामले की जांच सीबीआई के साथ संयुक्त रूप से प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है। अनुरोध पत्र भेजने से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरे देशों में अपने समकक्षों से संपर्क किया जिनको सितंबर 2007 से जनवरी 2008 के बीच अर्द्ध औपचारिक आधार पर स्पेक्टम आवंटन हासिल करने वाली कुछ दूरसंचार कंपनियों के बारे में जानकारी थी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:02 PM
कर संधि मुद्दों को सुलझाने में राजनीतिक इच्छाशक्ति है : मॉरीशस

नई दिल्ली। मॉरीशस का कहना है कहा कि भारत और मॉरीशस में संशोधित कर संधि को पूरा करने में आड़े आ रहे मुद्दों को सुलझाने के लिए निश्चित रूप से राजनीतिक इच्छाशक्ति है। संधि में संशोधन के जरिए मॉरीशस से भारत में होने वाले निवेश और भारत से इस देश में होने वाले धन प्रवाह में निवेश के द्विपक्षीय प्रावधानों के दुरु पयोग को रोकने पर जोर होगा। दोनों देश तीन दशक पुरानी संधि के दुरु पयोग को रोकने पर विचार विमर्श कर रहे हैं। विशेषकर यह देखते हुए कि भारत में ज्यादातर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और विदेशी संस्थागत निवेश (एफआईआई) मॉरीशस के रास्ते आता है। इसे आमतौर पर कर बचाने के लिए धन के प्रवाह के रूप में देखा जाता है। अपनी भारत यात्रा के दौरान मॉरीशस के उद्योग, वाणिज्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कादर सैयद हुसैन ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच दोहरा कराधान बचाव संधि (डीटीएए) पर कुछ मुद्दे हैं। दोनों देश इसे सुलझा रहे हैं। हुसैन ने कहा कि इन मुद्दों को सुलझाने के लिए निश्चित रूप से राजनीतिक इच्छाशक्ति है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को दोनों देशों की संतुष्टि के आधार पर सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें जो समय लगना चाहिए लगेगा। सब कुछ संयुक्त कार्यसमूह के विचार विमर्श पर निर्भर करेगा। दोनों देशों के सदस्यों को लेकर 2006 में एक संयुक्त कार्यसमूह का गठन किया गया था। इसका मकसद द्विपक्षीय कर संधि के दुरु पयोग को रोकने के उपाय करना था। अन्य बातों के अलावा भारत संधि में बदलाव चाहता है, जिससे स्रोत पर आधारित पंूजीगत लाभ कराधान के बारे में सूचना का आदान प्रदान किया जा सके। इसके साथ ही इसमें लाभ सीमा के बारे में भी प्रावधान शामिल करने पर विचार चल रहा है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:03 PM
कैमरन आज से तीन दिन की भारत यात्रा पर

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आज से तीन दिन की भारत यात्रा पर जा रहे हैं। भारत यात्रा के दौरान कैमरन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात में आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। कैमरन की भारत यात्रा का मकसद 21वीं सदी की एक महान भागीदारी स्थापित करना है। एक उच्चस्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ कैमरन पहले मुंबई पहुंचेंगे। वहां वह हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्यालय जाएंगे। इसके अलावा ताज पैलेस होटल में कारोबारी परिचर्चा में भी भाग लेंगे, सेंट जेवियर स्कूल जाएंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कैमरन की बैठक 19 फरवरी को होगी। उसी दिन वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जुलाई, 2010 में भारत यात्रा पर गए थे। अपनी भारत यात्रा से पहले कैमरन ने कहा कि वह भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को 21वीं सदी की महानतम भागीदारी में बदलना चाहते हैं। कैमरन के साथ प्रतिनिधिमंडल में लघु एवं मझोले उपक्रमों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कैमरन ने भरोसा जताया है कि वह 2015 तक भारत-ब्रिटेन व्यापार को दोगुना कर 23 अरब पौंड पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल कर पाएंगे। वर्ष 2010 में दोनों देशों का व्यापार 11.5 अरब पौंड था। माना जा रहा है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान कैमरन आव्रजन के आंकड़ों को नियंत्रण में लाने के बारे में गलतफहमी दूर करने का प्रयास करेंगे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ब्रिटेन के इस कदम से भारतीय छात्र ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए जाने से कतराएंगे। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में करीब 700 भारतीय कंपनियों का कामकाज है। इनमें से 70 से ज्यादा कंपनियां लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:03 PM
कैमरन के दौरे में भारत के हेलिकॉप्टर करार पर और जानकारी का दबाव बनाने की संभावना

नई दिल्ली। अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए आंग्ल-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से हेलीकॉप्टरों की खरीद में 362 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप सामने आने के कुछ ही दिन बाद भारत के दौरे पर आ रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पर मंगलवार को यहां के नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में इस मामले में और जानकारी देने का दबाव बनाए जाने की संभावना है। कैमरन का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब सरकार ने इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टर खरीदने के सौदे को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई अगस्ता वेस्टलैंड की मुख्य कंपनी फिनमेकानिका के सीईओ ग्यूसेप ओर्सी को सौदा हासिल करने के लिए भारतीय बिचौलिए को रिश्वत देने के आरोप में मिलान में गिरफ्तार किए जाने के बाद शुरू हुई है। इन हेलिकॉटरों का निर्माण दक्षिण पश्चिमी इंगलैंड में हुआ है और भारत को इनमें से तीन की आपूर्ति हो चुकी है। विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि भारत पहले ही इस मामले में जानकारी और सहयोग के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को राजनयिक तौर पर सूचित कर चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन से इस मामले में अंतरिम प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा कि अंतरिम प्रतिक्रिया से कोई कभी संतुष्ट नहीं होता। हर कोई एक पूर्ण प्रतिक्रिया चाहता है। इसलिए, मेरा आशय पूरी तरह स्पष्ट है कि हम एक पूर्ण प्रतिक्रिया चाहते हैं। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कल ढाका में कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ चर्चा में हेलिकॉप्टर करार से संबंधित मुद्दा उठ सकता है। गौरतलब है कि वेस्टलैंड ब्रिटेन की एक कंपनी है और इटली की सैन्य क्षेत्र की बड़ी कंपनी फिनमेकानिका ने इसका अधिग्रहण कर लिया है । कैमरन बड़े आधिकारिक व्यवसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आ रहे हैं और वह कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। उनके तीन दिनों के इस दौर में रक्षा करार के अलावा 12 हजार करोड़ रुपए के वोडाफोन कर बकाया मुद्दे और ब्रिटेन की ओर से पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के राष्ट्रपतियों की एक बैठक की मेजबानी का मुद्दा भी उठने की संभावना है। ब्रिटेन से मिली खबरों के अनुसार कैमरन इस दौरे का इस्तेमाल प्रवासियों की संख्या कम करने के अपनी सरकार के कदम से पैदा हुई किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए करना चाहते हैं। अपने दौरे से पहले कैमरन ने कहा कि वह ब्रिटेन और भारत के सम्बंधों को ‘21वीं सदी के सबसे महान साझेदारियों में से एक’ के तौर पर देखना चाहते हैं। कैमरन 19 फरवरी को दिल्ली आने से पहले मुंबई में एक रात बिताएंगे, जहां वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ एक व्यवसायिक बैठक में शामिल होंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:04 PM
पाक न्यायिक आयोग की यात्रा पर अनिश्चितता बरकरार

नई दिल्ली। 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में चार गवाहों से जिरह के लिए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की दूसरी बार भारत यात्रा के कार्यक्रम पर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि इस्लामाबाद ने यात्रा की तारीख तय नहीं की है। सूत्रों के अनुसार इस्लामाबाद ने आयोग की यात्रा में देरी के पीछे कोई वजह नहीं बताई है लेकिन लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी देने और नियंत्रण रेखा पर हाल ही में सीमा पर एक भारतीय सैनिक की शहादत के बाद तनाव जैसे मुद्दे इसके कारणों में शुमार माने जा रहे हैं। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की मेजबानी करने के बारे में अपनी आकांक्षा काफी समय पहले ही पाकिस्तान को जता दी थी। लेकिन उनकी ओर से अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं है कि आयोग कब आएगा। दूसरे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की मुंबई यात्रा पर सहमति इस्लामाबाद में 25 दिसंबर, 2012 को बनी थी। इससे पहले पाकिस्तान गए चार सदस्यीय भारतीय शिष्टमंडल और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच जटिल तकनीकी और कानूनी मुद्दों पर अनेक दौर की बातचीत हुई थी। गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी आयोग की यात्रा के लिए और मुंबई हमलों के मामले में चार गवाहों से उनकी जिरह के लिए बंबई उच्च न्यायालय की भी मंजूरी प्राप्त की। गवाहों में कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वालीं मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रमा विजय सावंत,वाघुले, मुख्य जांच अधिकारी रमेश महाले और नायर तथा जेजे अस्पतालों के दो डॉक्टर हैं जिन्होंने हमले के दौरान मारे गए नौ आतंकवादियों की आॅटोप्सी की थी। रावलपिंडी की अदालत में 26/11 के मामले में चल रहे मुकदमे को तार्किक परिणति तक पहुंचाने के लिए चार गवाहों से जिरह जरूरी है। लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जाकीउर रहमान लखवी समेत सात आतंकवादियों पर मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को आतंकवादी हमलों की साजिश रचने, उनके लिए धन जुटाने और हमलों को अंजाम देने का आरोप है। हमलों में 166 निर्दोष लोग मारे गए थे। भारतीय दल को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान वहां के अधिकारियों की तरफ से आश्वासन मिला था कि सात आतंकवादियों पर मुकदमा चला रही आतंकवाद रोधी अदालत दूसरे न्यायिक आयोग के निष्कर्षों को सरसरी तौर पर देखकर खारिज नहीं करेगी। मार्च, 2012 में भारत की यात्रा करने वाले पहले पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के नतीजों को पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने खारिज कर दिया था। उस समय आयोग के सदस्यों को भारतीय गवाहों से जिरह नहीं करने देने का हवाला दिया गया था। संभावना है कि इस्लामाबाद अपने न्यायिक आयोग की भारत यात्रा और चारों गवाहों से जिरह के बाद भारतीय न्यायिक आयोग की पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्हें पाकिस्तानी संदिग्धों से पूछताछ का मौका दे सकता है। लाहौर उच्च न्यायालय ने आतंकवाद रोधी अदालत द्वारा कसाब के इकबालिया बयान का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है वहीं बचाव पक्ष के वकीलों की दलील है कि मौजूदा पाकिस्तानी कानून किसी अन्य देश के गवाहों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गवाही की इजाजत नहीं देते।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:04 PM
यूनान में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके

वाशिंगटन। पश्चिम एशियाई देश यूनान में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि यूनान के शहर कलमाता से 34 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में भूमध्य सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय समयानुसार 11बजकर 13 मिनट पर आए इस भूकंप में जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:05 PM
पाक में आम चुनाव 16 मई तक

लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनाव 16 मई तक कराए जाएंगे जब संघीय एवं प्रांतीय एसेंबली पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भंग हो जाएंगी। सूचना मंंत्री कमर जमां कायरा ने कहा कि वर्तमान एसेंबली 16 मार्च को भंग हो जाएंगी और चुनाव दो महीने में कराए जाएंगे। उन्होंने कल यहां धर्मगुरु ताहिर उल कादरी के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उम्मीदवारों की जांच का काम 30 दिन की बजाय 14 दिन में किया जाएगा और कादरी का इस पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि कादरी के साथ हमारी समझौते के अनुसार हम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नामांकन पर भी उनसे सलाह मशविरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और उसके सहयोगियों ने कादरी के इस्लामाबाद में संसद के पास धरने को समाप्त करने के लिए उनके साथ 17 जनवरी को एक समझौता किया था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:06 PM
लॉर्ड स्वराज पॉल ने ब्रिटेन की नई वीजा प्रणाली की आलोचना की

लंदन। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की भारत यात्रा से पहले ब्रिटेन के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति लॉड स्वराज पॉल ने सरकार की नई वीजा प्रणाली की आलोचना की है। नई वीजा प्रणाली की वजह से ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए आने वाले भारतीय विद्यार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई है। ब्रिटेन की विदेश आवागमन मामलों की एजेंसी के अनुसार 2010 में भारत से छात्र वीजा की संख्या 41,000 थी, जो 2011 में घटकर 32,000 पर आ गई। माना जा रहा है कि नए कड़े नियमों से छात्र वीजा की संख्या में और कमी आएगी। लॉर्ड पॉल ने कहा कि सरकार ने हमारे आग्रह को नजरअंदाज किया है और अब हमें इसका असर देखने को मिल रहा है। एक प्रमुख एनआरआई उद्योगपति लार्ड पॉल ने कहा कि पिछले छह माह के दौरान ब्रिटेन की छात्र वीजा प्रणाली को लेकर उन्हें वैश्विक स्तर पर काफी नकारात्मक सुनने को मिला है। इसका मौजूदा तथा संभावित अंतर्राष्ट्रीय छात्रों पर असर पड़ रहा है। पॉल ने कहा कि सरकार को शुद्ध आव्रजन आंकड़ों से अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को हटाना चाहिए और उन्हें पढ़ाई पूरी होने के बाद दो साल तक ब्रिटेन में काम करने की अनुमति देनी चाहिए। पॉल ने बताया कि उन्होंने ब्रिटेन के उच्च शिक्षा क्षेत्र के 67 अन्य फेलो विश्वविद्यालय नेताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री कैमरन को इस बारे में पत्र लिखा है। कैमरन आज भारत पहुंच रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:06 PM
उल्का के विस्फोट में थी 30 हिरोशिमा परमाणु बमों की ऊर्जा

न्यूयार्क। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि रूसी क्षेत्र के ऊपर शुक्रवार को वायुमंडल के साथ उल्का के टकराव से जितनी ऊर्जा निकली वह जापान के हिरोशिमा शहर पर अमेरिका की ओर से गिराए गए परमाणु बम से निकली ऊर्जा से 30 गुना ज्यादा थी। 55 फुट चौड़ा और 10 हजार टन वजनी चट्टान के रूस के उरल पर्वतीय क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के साथ हुए टकराव में भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए। यह आधुनिक समय की एक अभूतपूर्व घटना थी। नासा के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर स्थित मिटियोरायड एनवायर्नमेंट्स के अधिकारी बिल कुक ने ‘न्यूयार्क डेली न्यूज’ से कहा कि इसकी ऊर्जा द्वितीय विश्वयुद्ध में इस्तेमाल (सभी) हथियारों की ऊर्जा से अधिक थी। चमकता आग का गोला सूर्य से अधिक चमकीला था और उससे करीब 500 किलोटन की ऊर्जा निकली जो कि वर्ष 1945 में हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 30 गुणा बड़ा था। इस विस्फोट से करीब 1200 लोग घायल हो गए। विस्फोट का वेग इतना भीषण था कि इससे हजारों मकान नष्ट हो गए। मास्को से 1497 किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित चेलियाबिंस्क शहर में सबसे ज्यादा तबाही हुई। कुक ने कहा कि उस विस्फोट के वेग की कल्पना कीजिए जिससे शहर की ऊंची इमारतों के शीशे टूटकर बिखर गए। दीवारें धराशायी हो गर्इं-दरवाजे उड़ गए और उड़े मलबे से काफी संख्या में लोग घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:07 PM
क्वेटा विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हुई

इस्लामाबाद। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शिया हजारा समूह के लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई क्योंकि अस्पताल में कई घायलों ने दम तोड़ दिया और धराशायी इमारतों से कई शव निकाले गए। अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के उपनगर हजारा नगर में किरानी रोड स्थित व्यस्त बाजार में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदे पानी के टैंक में छुपाकर रखे गए सैकड़ों किलोग्राम विस्फोटक में कल शाम विस्फोट किया गया जिसमें करीब 40 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से रातभर के दौरान कई ने दम तोड़ दिया। राहत कर्मियों ने शक्तिशाली विस्फोट से धराशायी इमारतों के मलबे से और शव निकाले। विस्फोट में करीब 200 व्यक्ति घायल हो गए थे और अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से कराची पहुंचाने का इंतजाम किया। विस्फोट से छह फुट गहरा और 20 फुट लंबा गड्ढा बन गया। कुछ खबरों में गया है कि हमले में करीब 800 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। प्रतिबंधित लश्करे झांगवी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली। लश्करे झांगवी के प्रवक्ता अबुबकार सिद्दिकी ने फोन पर संवाददाताओं से कहा कि हमारे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया और हजारा नगर में शिया समुदाय को निशाना बनाया गया। इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया कि क्या इस हमले में कोई आत्मघाती हमलावर शामिल था। गत 10 जनवरी को हुए दो आत्मघाती हमलों में शिया समुदाय के 92 सदस्यों के मारे जाने के बाद से क्वेटा के शिया हजारा समुदाय पर यह सबसे भीषण हमला था। गत हमले के तीन दिन बाद प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने शिया समूहों की मांग मानते हुए बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार को बर्खास्त करके वहां गवर्नर शासन लगा दिया। कल के भीषण बम विस्फोट की खबरें समाचार पत्रों के प्रथम पृष्ठ की सुर्खियां रहीं। समाचार पत्र ‘डान’ और ‘द न्यूज’ में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। शिया समूहों और राजनीतिक दलों ने हमले के विरोध में आज क्वेटा में हड़ताल का आह्वान किया है। बलूचिस्तान सरकार ने एक दिन के शोक की घोषणा की है जबकि शिया समूहों ने लोगों से सात दिन का शोक मनाने को कहा है। पाकिस्तान की कुल 18 करोड़ की जनसंख्या में से 20 प्रतिशत शिया हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:08 PM
इराक में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 28 लोग मरे

बगदाद। इराकी राजधानी बगदाद और उसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ मिनटों के अंतराल पर श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए जिसमें शिया बहुल क्षेत्रों में कम से कम 28 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। हमले इराक में बढ़ रहे जातीय तनाव बढ़þने के बीच हुए हैं। विस्फोट अधिकतर बाहरी बाजारों में स्थानीय कार्य सप्ताह शुरू होने के दिन हुए। विस्फोट के जरिए संभवत: उन निवासियों को निशाना बनाना था जो सुबह के समय बाजार जाते हैं। हमलों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्व में ऐसे हमलों को अलकायदा के स्थानीय शाखा जैसे सुन्नी आतंकवादियों द्वारा किए गए हैं। इस्लामी स्टेट आॅफ इराक ऐसे व्यापक समन्वित हमलों का समर्थन करता हैं। यह समूह कई बार शिया मुस्लिमों को निशाना बना चुका है। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने मृतक संख्या मुहैया कराई और कहा कि इसमें 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी नाम नहीं बताने की शर्त पर दी क्योंकि वे संवाददाताओं को जानकारी मुहैया कराने को अधिकृत नहीं थे। सुबह विस्फोट की शुरु आत शिया बहुल सद्र शहर में विस्फोटकों से भरी कार में विस्फोट से हुई। इसके बाद पास के क्षेत्र में दो अन्य खड़ी कारों में विस्फोट हुआ। अन्य विस्फोट बगदाद के पास स्थित अलअमीन के खुले बाजार हुसैनिया और बगदाद के पूर्वी उपनगर कमालिया में हुआ।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:08 PM
मालदीव न्यायिक निगरानी संस्था का भारत विरोधी टिप्पणी से इनकार

माले। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के माले स्थित भारतीय उच्चायोग में शरण लेने सम्बंधी विवाद के बीच मालदीव ने कहा कि कुछ भारत विरोधी तत्वों ने उच्चायोग पर निशाना साधने के लिए न्यायिक सेवा आयोग के जाली लेटरहेड का इस्तेमाल किया। नशीद पांचवें दिन भी भारतीय उच्चायोग में रहे। मालदीव के न्यायिक निगरानी संस्था न्यायिक सेवा आयोग के लेटरहेड पर लिखा गया एक पत्र कल मीडिया संगठनों को मुहैया कराया गया था। पत्र में भारतीय उच्चायुक्त डी एम मुले की देश की न्यायिक प्रक्रिया में ‘हस्तक्षेप’ करने के लिए निंदा की गई थी। बयान को एक अंतर्राष्ट्रीय संवाद समिति द्वारा भी जारी किया गया तथा इस पर एक भारतीय अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘पूरी तरह से बेतुका’ करार दिया। कुछ घंटे के भीतर ही न्यायिक सेवा आयोग ने भारतीय उच्चोग को पत्र लिखकर अपनी ओर से कोई भी बयान जारी करने से इन्कार किया। उसने कहा कि कथित बयान ‘जाली लेटरहेड’ पर जारी किया गया है। इस जाली पत्र के पीछे रहने वालों की पहचान नहीं हो पाई।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:08 PM
खगड़िया में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन बाधित

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में मानसी रेलवे स्टेशन के पास चावल से लदी एक मालगाड़ी के 11 डिब्बों के पटरी से उतर जाने से बरौनी सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सुबह से बाधित है। मानसी स्टेशन के अधीक्षक केएल चौधरी ने बताया कि चावल लेकर बरौनी से सहरसा जा रही मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा सहित 11 बोगियों के रेक प्वाइंट के पास पटरी से उतर जाने के कारण सुबह 10.40 बजे से ट्रेनों का परिचालन बरौनी सहरसा रेलखंड पर बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन 155560 का आंशिक समापन खगड़िया में कर दिया गया जबकि सहरसा से आदर्शनगर दिल्ली जाने वाली पूरबिया एक्सप्रेस 15279 के समय में परिवर्तन किया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। अधीक्षक ने बताया कि पटरी से उतरी बोगियों को अलग कर मालगाड़ी के शेष 48 डिब्बों को अगले स्टेशन बदलाडीह में खड़ा किया गया। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से अधिकारियों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। परिचालन सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:09 PM
हाईकमान करेगा प्रधानमंत्री का फैसला : बोरा
राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने से कांग्रेस संगठन में आई नई ऊर्जा

कानपुर। कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोरा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद को लेकर कुछ भी कयास लगाने से रविवार को साफ इन्कार कर दिया और कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री घोषित किए जाने के बारे में घुमा-फिरा कर कई बार कई सवाल किए गए, लेकिन बोरा ने कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि जो पत्रकारिता आप कर रहे हैं और आप जिस प्रयास में लगे हैं, वह सब मैं 22 साल पहले कर चुका हूं, इसलिए आप मेरे मुंह से वैसा कुछ भी नहीं निकलवा सकते, जो आप चाहते हैं। मैं तो वही कहूंगा, जो मैं आपको बताना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा यह परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला हाईकमान करता है। कानपुर में कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल के नए स्वरूप का लोकार्पण करने आए बोरा ने समारोह के बाद बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि वह फिलहाल संगठन का काम देख रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री का काम डॉ. मनमोहन सिंह बहुत ही कुशलता से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पार्टी उपाध्यक्ष बनने से कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा आई है, सभी नेता पार्टी को मजबूत बनाने में जुट गए हैं और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुशलतापूर्वक अपना काम कर रहे हैं। बोरा ने कहा कि जब से राहुल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की कुर्सी संभाली है, वह लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और पार्टी को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में वह भी मौजूद रहते हैं और जिस तरह से कांग्रेस के नेता उनके काम के अंदाज, रुचि और बातों से उत्साहित हैं, उससे लगता है कि कांग्रेस पार्टी बहुत ही मजबूती से उभर कर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्षों और अन्य प्रदेश प्रभारियों से मिल रहे हैं, ताकि वह यह जान सकें कि प्रदेशों में कहां कमी रह गई और इन कमियों को कैसे दूर किया जाए। वह एक-एक नेता से मिल रही जानकारी पर ध्यान दे रहे हैं और उस पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने से नेताओं ही नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है और जिस तरह से वह संगठन के कामों में रुचि ले रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को अच्छी सफलता मिलेगी। हेलीकाप्टर घोटाले के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बोरा ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच हो रही है और रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने सारी बातें स्पष्ट कर दी हैं। इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय तिलक हॉल का उदघाटन करते हुए मोतीलाल बोरा ने कहा कि आज उन्हें बहुत गर्व हो रहा है कि जिस तिलक हॉल का शिलान्यास सन 1931 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था और जिसका उद्घाटन 1934 में महात्मा गांधी ने किया था, आज उसके नए स्वरूप के लोकार्पण का मौका उन्हें मिल रहा है। इससे पहले केन्द्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि इस तिलक हॉल की बदौलत ही आज मैं राजनीति की इतनी बुलंदियों पर पहुंचा हूं और मैं अपनी पूरी जिंदगी इस हॉल को कभी नहीं भूल सकता, जिसने एक सामान्य कार्यकर्ता को केन्द्रीय मंत्री बना दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि कांग्रेसी अगर इस तिलक हॉल को अपना मंदिर मान कर यहां आकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें, तो निश्चित ही एक दिन उन्हें भी पार्टी में उंचा मुकाम मिलेगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:10 PM
जोगी चाहते हैं, कांग्रेस चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पेश करे

नई दिल्ली। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि पार्टी को विधानसभा चुनावों से पहले नेता का नाम पेश न करने की आम प्रवृत्ति अब त्याग देनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि कांग्रेस को यह अहसास होना चाहिए कि एक राष्ट्रीय पार्टी को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों महत्वाकांक्षाएं पूरी करनी है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते प्रत्येक राज्य में हम संतुलन बनाए बिना सफल नहीं होंगे। जोगी चाहते हैं कि कांग्रेस भी 15 माह बाद होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस को विधानसभा चुनावों से पहले नेता पेश करना चाहिए, उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है कि निर्णय राज्यवार लिया जाना चाहिए और एक आम नियम का पालन नहीं करना चाहिए। जोगी ने कहा कि प्रत्येक राज्य में परिस्थितियों के अनुसार, हमें नेता की घोषणा करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। हमने हिमाचल प्रदेश में नेता पेश किया और परिणाम भी मिला, जबकि पहले हम नेता को पेश नहीं करते थे, फिर भी हमें नतीजे मिलते थे। 67 वर्षीय नेता ने कहा कि पार्टी में नेता को पेश न करना आम चलन रहा है। निर्वाचित विधायकों की राय लेने के बाद पर्यवेक्षक भेजे जाते हैं और फिर अंतिम निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया जाता है। हालिया वर्षों में यह पहला मौका है, जब किसी कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे पर खुल कर बोला है। करीब एक दशक पहले मध्य प्रदेश से अलग हो कर जब छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया था, तो जोगी इस राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे। इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। जोगी से पूछा गया कि क्या कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए। इस पर उनका जवाब सकारात्मक था। उन्होंने कहा कि हमें कहना चाहिए कि देश का अगला नेता नेहरू-गांधी परिवार से होगा। यह मेरी निजी राय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ज्यादातर लोगों को लगता है कि समय आ गया है और उन्हें देश का नेतृत्व करना चाहिए और सब कुछ परिवार की पसंद पर निर्भर होगा। अगर वह चाहें, तो लोग उन्हें हाथोंहाथ लेंगे। अगर वे न चाहें, तो आप कुछ नहीं कर सकते। जोगी ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर जल्द निर्णय अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कांग्रेस के लिए आंध्र प्रदेश एक प्रमुख राज्य है। जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तो जोगी इसके राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। उनसे भविष्य में गठबंधन के बारे में पूछने के साथ-साथ सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस को सभी पूर्व पार्टी सदस्यों को वापस आने के लिए कहना चाहिए, लेकिन उन्होंने जवाब टाल दिया। जोगी ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी की अगुवाई में एक समिति बनाई है, जो इस मामले पर विचार कर रही है। समिति ही चुनाव पूर्व और चुनाव के बाद के सहयोगियों के बारे में फैसला करेगी और अंतिम मंजूरी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा अध्यक्ष को इसे सौंपेगी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:11 PM
गायत्री देवी के शेयरों पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए नोटिस

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर दो याचिकाओं पर नोटिस जारी किए हैं। ये याचिकाएं उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ दायर की गई हैं, जिसमें न्यायालय ने स्वर्गीय महारानी गायत्री देवी के कुछ शेयरों को उनके पोते-पोतियों देवराज और ललित्या कुमारी को स्थानांतरित करने की अनुमति दी है। उच्च न्यायालय ने कंपनी लॉ बोर्ड (सीएलबी) के आदेश को पलटते हुए जयमहल होटल्स प्राइवेट लि. के शेयर रजिस्टर में सुधार का आदेश दिया था। इसमें गायत्री देवी के पास 99 फीसद हिस्सेदारी है। उच्च न्यायालय ने देवराज और ललित्या की इन याचिकाओं को स्वीकार कर लिया कि इन शेयरों को उनके नाम से पंजीकृत किया जाना चाहिए। शाही परिवार के सदस्य जय महल होटल्स और उर्वशी देवी की याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर तथा न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे की पीठ ने दोनों विशेष अवकाश याचिकाओं पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पीठ ने निर्देश दिया है कि इस दौरान सम्बंधित पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखनी होगी। जयमहल होटल्स ने अधिवक्ता मुकुल रोहतगी तथा संजीव सेन के जरिए दायर याचिकाओं में कहा है कि उच्च न्यायालय ने हालांकि, इस मामले में विभिन्न कानूनी तथा तथ्यात्मक पहलुओं को स्वीकार किया है, लेकिन उसने उनकी दलील को नहीं माना और सीएलबी के आदेश को पलट दिया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:12 PM
902 रेलवे फाटकों को हटाकर बनाया जाएगा रास्ता

नई दिल्ली। रेलवे ने देशभर में अपने 3,000 किलोमीटर से अधिक लंबे रेल मार्ग पर पड़ने वाले 902 फाटकों को समाप्त करने की योजना बनाई है जिससे मालगाड़ियों की औसत गति बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन क्रासिंग को हटाने पर 15 हजार करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है और नौ राज्यों के बीच साझा आधार पर काम किया जाएगा। इनमें गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल हैं। इन क्रासिंग के स्थान पर अंडरब्रिज या ओवर-ब्रिज बनाए जाएंगे। 11 फाटकों को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा और मार्ग बदल दिया जाएगा। इनमें 538 स्थानों पर सड़क की नीचे से रास्ता बनाया जाएगा वहीं 320 स्थानों पर ऊपर पुल बनाए जाएंगे। 53 क्रासिंग के बारे में फैसला बाद में किया जाएगा। रेलवे के देशभर में 65 हजार लंबे मार्ग पर करीब 32,649 फाटक हैं। इनमें से 902 फाटकों को समाप्त करने की योजना 2013-14 के रेल बजट में शामिल हो सकती है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:12 PM
टाट्रा ट्रक सौदा : ईडी ने ब्रिटेन और हांगकांग को अनुरोध पत्र भेजा

नई दिल्ली। पिछले साल सामने आए टाट्रा ट्रक रक्षा सौदे में अपनी जांच में तेजी लाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल में ब्रिटेन और हांगकांग को मनी लांड्रिंग की जांच के बारे में न्यायिक अनुरोध भेजा है। हाल में एक विशेष अदालत द्वारा उसके आग्रह को स्वीकार किए जाने के बाद ईडी ने इन देशों को यह अनुरोध पत्र (एलआर) भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत पिछले साल अप्रैल में वेक्ट्रा के चेयरमैन रवि रिषी तथा कई अन्य कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने इससे पहले आरोप लगाया था कि इस सौदे में उन्हें 2010 में 14 करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश की गई थी। यह मामला सेना के लिए 1,676 टाट्रा ट्रक खरीदने से सम्बंधित है। सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन को अनुरोध पत्र इसलिए भेजा गया है क्योंकि टाट्रा सिपाक्स वहीं की कंपनी है जिसके निदेशक रिषी हैं। इसके अलावा हांगकांग को भी अनुरोध पत्र भेजा गया है, क्योंकि वीनस प्रोजेक्ट्स नाम की कंपनी के पास 2009 तक टाट्रा सिपाक्स में 50 फीसद शेयर थे। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में कंपनी के ढांचे, भारत और दुनिया में उसके कारोबार तथा इन कंपनियों के शेयर होल्डिंग ढांचे के बारे में जानकारी जुटाना चाहता है। यह कार्य इन देशों की स्थानीय प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किया जायेगा। पिछले करीब एक साल की जांच पड़ताल के दौरान ईडी ने टाट्रा सिपोक्स के कामकाज और उसके कार्यपालक अधिकारियों की रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लेनदेन के बारे में व्यापक सूचना एकत्र की है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गये अनुरोध पत्र में दोनों देशों से इन कंपनियों के बैंकिंग लेनदेन और नियामकों को सौंपे जाने वाले नियमित दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:13 PM
भूकंप से हिला मध्य इटली

रोम। मध्य इटली में 4.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया । इससे इमारतें हिल गर्इं और लोगों में दहशत फैल गई । इटली के भूभौतिकी संस्थान के अनुसार भूकंप राजधानी रोम और दक्षिणी शहर नेपल्स के बीच फ्रोंसिनोन में महसूस किया गया जो 10.7 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । भूकंप से आब्रुजो क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया और आपातकालीन सेवाओं को फोन आने लगे ।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:13 PM
टीवी रीएलिटी शो में नजर आयी पिस्टोरियस की प्रेमिका

जोहानिसबर्ग। आस्कर पिस्टोरियस की प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप का पूर्व रिकार्डड सेलीब्रिटी टीवी शो उनकी मौत के दो दिन बाद दक्षिण अफ्रीका में दिखाया गया। रीवा ने ‘ट्रोपिका आइलैंड आफ ट्रेजर’ टीवी शो के लिए शूटिंग की थी। दक्षिण अफ्रीका के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता पिस्टोरियस पर आरोप है कि उन्होंने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की। ओलंपियन पिस्टोरियस के घर में 29 वर्षीय रीवा को वेलेंटाइन डे के दिन तड़के चार गोली मारी गई थी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:14 PM
रूनी द्वारा डिजाइन की गई हीरों जड़ित बाइक की होगी नीलामी

लंदन। इंग्लैंड के फुटबाल स्टार वायने रूनी द्वारा डिजाइन की गई हीरों जड़ित मोटरसाइकिल के अगले हफ्ते होने वाली नीलामी में 60,000 पाउंड तक मिलने की उम्मीद है। यह राशि चैरीटी में दी जाएगी। चेस्टर में 20 फरवरी को खेलों में यादगार चीजों के लिए होने वाली बोनहैम्स नीलामी में यह विशेष 2012 लॉज जेनसन बाइक रखी जाएगी जहां इसके 40,000 से 60,000 पाउंड तक की राशि में नीलाम होने की उम्मीद है। इससे मिली राशि किड्सएड चैरिटी को दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:14 PM
वायु प्रदूषण से बीजिंग में यातायात, उड़ानें प्रभावित

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग और उसके आसपास के प्रांत के ऊपर एक बार फिर अत्यधिक प्रदूषित धुआं जमा होने से राजमार्ग यातायात और हवाई उड़ानें प्रभावित हुर्इं। बीजिंग पर्यावरण संरक्षण निगरानी केंद्र ने कहा कि 2.5 माइक्रान या उससे कम व्यास के खतरनाक कण वायुमंडल में फैल गए और कुछ क्षेत्रों में इन कणों की संख्या प्रति घन मीटर 238 माइक्रो ग्राम तक पहुंच गई। अमेरिकी दूतावास का वायु गुणवत्ता सूचक 265 माइक्रो ग्राम था जिसे ‘अत्यधिक अस्वस्थ’ वर्ग में रखा जाता है। केंद्र के अनुसार बीजिंग के कई क्षेत्रों में मध्यम से गंभीर वायु प्रदूषण होने की सूचना मिली। केंद्र ने कहा कि तड़के सुबह दृश्यता 500 मीटर से अधिक नहीं थी। संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एक समय दृश्यता की स्तर गिरकर पांच से 10 मीटर रह गई। इससे कुछ उड़ानें विलंबित हुर्इं। बीजिंग म्युनिसिपल ट्रैफिक एडमिंस्ट्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग को कैफेंग, हार्बिन, शंघाई और तियांजिन सहित अन्य शहरों से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे को अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:14 PM
ओबामा के सुरक्षा पहरे में दो छोटे विमानों ने लगाई सेंध

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे के मद्देनजर फ्लोरिडा में जमीन से लेकर हवा तक कड़ा सुरक्षा पहरा था, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों को उस वक्त आनन-फानन में कदम उठाना पड़ा, जब वहां दो छोटे विमान प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में दाखिल हो गए। दरअसल, ओबामा कल पाम सिटी रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे और उसी दौरान दोपहर के वक्त एक छोटा विमान ‘केसना 152’ वहां के हवाई क्षेत्र में दाखिल हो गया। सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल माइक हम्फ्रेस ने यह जानकारी दी। इस छोटे के विमान के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की जानकारी मिलते ही एक एफ-16 विमान और तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया। इसके बाद यह विमान वहां से चला गया। इस घटना के पांच घंटे बाद फिर से वहां एक छोटे विमान ‘लैनकेयर 320’ ने प्रतिबंधित क्षेत्र का उल्लंघन किया। इस विमान में दो लोग सवार थे। लड़ाकू विमानों के पहुंचने के बाद यह छोटा विमान चला गया। खुफिया सेवा और संघीय विमान प्रशासन के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:15 PM
बांग्लादेश को भारत से तीस्ता पर ‘उदारवादी रुख’ अपनाने की उम्मीद

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उम्मीद जताई है कि तीस्ता नदी जल बंटवारे के मुद्दे के समाधान के लिए भारत ‘उदारवादी रु ख’ अपनाएगा। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात के दौरान हसीना ने यह टिप्पणी की। उन्होंने भारत को भरोसा दिलाया कि द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने और मित्रवत सम्बंध को आगे की ओर ले जाने में बांग्लादेश पूरा सहयोग करेगा। हसीना ने तीस्ता नदी जल बंटावरे के मुद्दे का हवाला देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस समस्या के समाधान के लिए उदारवादी रु ख अपनाएगा और समझौते पर हस्ताक्षर के लिए कदम उठाने की शुरु आत करेगा। तीस्ता से जुड़े समझौते पर दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध के कारण विलंब हुआ है। खुर्शीद ने अपनी बांग्लादेशी समकक्ष दीपू मोनी की सह-अध्यक्षता में हुई भारत-बांग्ला संयुक्त परामर्श आयोग की ‘अच्छी बैठक’ के बारे में भी हसीना को बताया। यह बैठक यहां कल हुई थी। खुर्शीद ने हसीना को सूचित किया कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अगले महीने ढाका में होने वाले अपने ढाका दौरे को लेकर काफी उत्सुक हैं। हसीना और खुर्शीद के बीच मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। दोनों नेताओं ने भारत की ओर दिए गए कर्ज की मदद से नई बसों की सेवा की शुरु आत की। इस मौके पर हसीना ने कहा कि सरकार को भारत की ओर से दिए जाने वाले 20 करोड़ डॉलर के कुल अनुदान में से पांच करोड़ डॉलर की रकम आज मिली। यह राशि पद्मा नदी पर एक सेतु बनाने में खर्च की जाएगी। दोनों देशों के बीच 1974 में हस्ताक्षरित भूमि सीमा समझौते का हवाला देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारत की संसद इस समझौते को अनुमोदित करने के लिए संविधान संशोधन सम्बंधी विधेयक को स्वीकार कर लेगी। दोनों देशों से सीमा से जुड़ा यह महत्वपूर्ण मुद्दा है। इनमें कई क्षेत्रों का आदान प्रदान किया जाना है। इनमें भारत के 111 क्षेत्र (एनक्लेव) बांग्लादेश में और बांग्लादेश के 51 क्षेत्र भारत में हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:15 PM
आईआईएम-अहमदाबाद में पढ़े युवा उद्यमियों की ‘टैक्सी फार श्योर’ अब राजधानी में

नई दिल्ली। बुक कराई गई गाड़ी टैक्सी समय से आएगी या नहीं, लोगों को हर बार यह चिंता बनी रहती है। टैक्सी कंपनियां कभी बुकिंग के बावजूद घंटा डेढ़ घंटा पहले खेद व्यक्त कर देती हैं। और ग्राहक के पास अधिक विकल्प नहीं बचते और उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कभी चालकों के गलत व्यवहार और भाड़ा अधिक होने से भी मुश्किल होती है। भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद से निकले युवा उद्यमी रघुनंदन जी. और अपरामेय राधाकृष्ण तथा उनकी टीम ने ‘टैक्सी फॉर श्योर’ के जरिए इस समस्या का तोड़ निकाला है। टैक्सी चालकों के नेटवर्क पर आधारित बेंगलूर के अपने इस उद्यम को वे अब राष्ट्रीय राजधानी में भी ला चुके हैं। ‘टैक्सी फॉर श्योर’ का दावा है कि उसके यहां बुकिंग पर गाड़ी पहुंचना तय है। बेंगलूर में करीब डेढ़ साल पहले सेवा शुरू करने वाली इस कंपनी का यह भी दावा है कि उससे जुड़े चालकों का व्यवहार न केवल अपेक्षाकृत बेहतर होगा बल्कि ग्राहकों का भी टैक्सी का खर्चा तुलनात्मक रूप से कम आएगा। उपक्रम के मुख्य परिचालन अधिकारी रोनाल्ड रोसैरियो ने बातचीत में कहा कि कैब चाहने वालों को अब यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि बुकिंग करने पर उनकी गाड़ी समय पर आएगी या नहीं। उसके यहां बुकिंग होने पर गाड़ी पहुंचनी तय है। उन्होंने कहा कि हम चालकों को मोबाइल एप्लीकेशन मुहैया करा रहे हैं ताकि उनकी वास्तविक स्थिति का पता चल सके। साथ ही ग्राहक भी इस एप्लीकेशन का उपयोग कर कंपनी की सेवा ले सकते हैं। रोसैरियो ने कहा कि इस तकनीक के इस्तेमाल से गाड़ियों का बेहतर उपयोग हो सकेगा और लागत में कमी आएगी। साथ ही ग्राहकों को कम समय में बेहतर टैक्सी सेवा भी लेने में मदद मिलेगी। कंपनी के पास अपनी गाड़ियों का बेड़ा नहीं है। वह बड़ी कंपनियों के साथ छोटे-छोटे परिचालकों के साथ गठजोड़ कर ग्राहकों को सेवा देती है। रोनाल्ड रोजैरियो ने कहा कि हमारे पास कारों का बेड़ा नहीं है। हम जोड़ने वाले (एग्रीगेटर) के रूप में काम करते हैं। इसके तहत हम बड़ी कंपनियों के साथ-साथ छोटे-छोटे परिचालकों के साथ गठजोड़ कर ग्राहकों को सेवा देते हैं। यह पूछे जाने पर आखिर कंपनियां उनसे क्यों जुड़ेंगी, उन्होंने कहा कि इसके दो कारण हंै। पहला, हम उन्हें निरंतर बुकिंग देते हैं और दूसरा, उनकी ड्राई रन कास्ट यानी खाली टैक्सी दौड़ाने पर खर्च कम करने में सहायता करते हैं। कंपनी आधुनिक तकनीक (एप्लीकेशन) के जरिए उन गाड़ियों का उपयोग करती है जो बुकिंग स्थल के आसपास हैं। कंपनी की विस्तार योजना के बारे में रोनाल्ड रोसैरियो ने कहा कि 2015 तक हमने नौ शहरों में सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इसमें इस साल दिल्ली और मुंबई में सेवा शुरू की जा रही है। जिन नौ शहरों में कंपनी अगले दो साल में सेवा शुरू करेगी, उसमें दिल्ली और मुंबई के अलावा पुणे, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल, हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि चालकों का व्यवहार ग्राहकों के प्रति बेहतर हो। साथ ही चालकों के दबाव को दूर करने तथा समाज में उनके कार्यों को सम्मनित नजरिए से देखे जाने की दिशा में कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों के तनाव को दूर करने लिए हम मनोवैज्ञानिकों की सेवा ले रहे हैं। बाजार हिस्सेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने अगले पांच साल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है। एक अनुमान के अनुसार देश में टैक्सी बाजार का कुल आकार करीब 50,000 करोड़ रुपए का है। उसमें भी संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी महज 10 प्रतिशत है। संगठित क्षेत्र में मेरू कैब, ईजी कैब, रेडियो टैक्सी जैसी कंपनियां काम कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:20 PM
चेनाब नदी पर होगा विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24954&stc=1&d=1361121590

नई दिल्ली। रेलवे को जम्मू कश्मीर में 2016 तक चेनाब पुल का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है जो विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल होगा। रियासी जिले में चेनाब नदी पर बनने वाला यह मेहराबदार पुल नदी तल से 359 मीटर ऊपर और कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा होगा । यह बारामूला और श्रीनगर को उधमपुर, कटरा, काजीगुंड के जरिए जम्मू से जोड़ेगा। इससे समूचा रास्ता करीब सात घंटे में तय किया जा सकेगा। व्यवहार्यता और सुरक्षा चिंताओं जैसे विभिन्न मुद्दों की शिकार हुई यह महत्वाकांक्षी योजना आखिकरकार खंभों के निर्माण के साथ शुरू हो गई है। ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के सीएओ बीडी गर्ग ने कहा कि हमारी योजना इसे समूची ऊधमपुर-बारामूला पट्टी के शुरू होने से पहले दिसंबर 2016 तक पूरा करने की है। एक हजार 315 मीटर लंबे इस अभियांत्रिकी अजूबे की कई अद्भुत विशेषताएं होंगी। इसमें विस्फोट एवं भूकंप रोधी गुणों के साथ ही इस तरह की सिग्नल प्रणाली लगी होगी जिससे कि ऊंचाई पर तेज हवाओं का ट्रेन पर कोई प्रभाव नहीं पड़े। गर्ग ने कहा कि पुल पर एनेमोमीटर लगा होगा जो पुल स्थल पर हवाओं की गति को नापेगा और किसी हवा की रफ्तार निर्धारित गति से अधिक होने पर यह स्वत: ही इसके अनुरूप ट्रेन की गति को संचालित कर देगा। पुल पर ट्रेनें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी। पुल की उम्र 120 साल होगी। यह पूछे जाने पर कि पुल के लिए मेहराबदार आकार क्यों चुना गया, उन्होंने कहा कि इसके ढांचे को अधिक बेहतर माना जाता है क्योंकि यह कंकरीट ढांचे के विपरीत भूकंपीय बल को सहन कर सकता है । उन्होंने कहा कि अन्य ढांचों के मुकाबले इसका निर्माण रखरखाव तथा इस्पात ढांचे की मरम्मत करना आसान है। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील होने के कारण पुल का डिजाइन विशेष रूप से तैयार किया गया है। यदि ढांचे से कोई एक चीज भी निकल जाती है तब भी यातायात जारी रह सकता है और ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की सीमित रफ्तार से चल सकती है। गर्ग ने कहा कि यदि इसका कोई खंभा अलग हो जाए तो पुल नहीं ढहेगा और जरूरी मरम्मत के बाद पुल को सामान्य संचालन के लिए फिर से शुरू करना संभव होगा। यह परियोजना कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड के हाथों में है जिसके पास प्रसिद्ध कोंकण रेलवे मार्ग पर चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं के संचालन का अनुभव है ।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:21 PM
तमिलनाडु को अभी कावेरी का पानी देना संभव नहीं : शेट्टार

हुबली। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कहा कि कर्नाटक अभी तमिलनाडु के लिए कावेरी जल नहीं छोड़ पाएगा, क्योंकि राज्य सूखे और पेयजल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है। उन्होंने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि राज्य से एक सर्वदलीय शिष्टमंडल कल नई दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेगा। शिष्टमंडल उनसे अनुरोध करेगा कि कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के प्रस्तावित अंतिम फैसले को वह अधिसूचित नहीं करें। उन्होंने बताया कि इस शिष्टमंडल में राज्य के सांसद, केन्द्रीय मंत्री एवं विपक्ष के नेता शामिल होंगे। शिष्टमंडल सिंह को इस बात के लिए संतुष्ट करने का प्रयास करेगा कि अंतिम फैसले को अधिसूचित नहीं किया जाए, क्योंकि राज्य के समक्ष पेयजल एवं सूखे की भारी समस्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन समस्याओं के बावजूद हमारी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए तमिलनाडु के लिए पानी जारी किया है, लेकिन अब हमारे लिए मौजूदा स्थिति में पानी जारी करना संभव नहीं रह गया है। शेट्टार ने कावेरी मामले में कर्नाटक के कानूनी दल के प्रमुख की जिम्मेदारी से फली एस. नरीमन को हटाने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि वह इस मामले में 40 साल से राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कर्नाटक ने खड़ी फसलों को बचाने के लिए 2.44 टीएमसी पानी छोड़ने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए नौ फरवरी को तमिलनाडु के लिए पानी जारी किया था। पानी जारी किए जाने का किसान संगठनों ने भारी विरोध किया था। कर्नाटक ने उच्चतम न्यायालय की शरण लेते हुए उससे अपने आदेश की समीक्षा करने को कहा था, क्योंकि उसके जलाशयों में जलस्तर घट रहा है। शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की चर्चा करते हुए शेट्टार ने स्पष्ट किया कि चुनावी परीक्षा का सामना करने के भय के कारण चुनाव में विलंब नहीं किया गया है, लेकिन सरकार चाहती है कि यह 2011 के आराक्षण पद्धति के आधार पर आयोजित किए जाएं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:21 PM
दिल्ली पहुंची बिहार भाजपा के घमासान की आंच

नई दिल्ली/पटना। बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय द्वारा हाल में नई कार्यकारिणी समिति के गठन के बाद उत्पन्न असंतोष की आंच अब दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच गई है जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. ठाकुर के नेतृत्व में एक धड़े ने समस्या का समाधान करने को कहा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि वयोवृद्ध नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति ताराकांत झा ने कल दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की और मंगल पांडेय द्वारा नवगठित कार्यकारिणी समिति के गठन में कमियों से उन्हें अवगत कराया। ठाकुर ने कहा कि ताराकांत झा ने पांडेय द्वारा कार्यकारिणी समिति के गठन में एक पक्षीय तौर पर फैसले लिए जाने के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी दी। इस गठन के बाद कुछ वरिष्ठ मंत्रियों और प्रमुख नेताओं को जानबूझकर नहीं शामिल किए जाने का मामला उन्होंने उठाया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री चंद्रमोहन राय शीघ्र नई दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश कार्यकारिणी की कमियों के बारे में बतायेंगे। चंद्रमोहन राय सहित कई अन्य नेताओं ने भी ठाकुर का समर्थन किया है। वह मंगल पांडेय की नियुक्ति के औचित्य पर भी सवाल उठा चुके हैं। असंतुष्ट नेताओं ने दिल्ली जाने से पहले ताराकांत झा के घर पर एक बैठक कर रणनीति भी तैयार की थी। भाजपा में मचे इस घमासान को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुप्पी साध ली है। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में मोदी ने कल कुछ भी कहने से इन्कार किया था। उल्लेखनीय है कि ठाकुर ने मंगल पांडेय द्वारा गठित 174 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी समिति के बारे में पिछले सप्ताह सवालिया निशान लगाते हुए कहा था कि नई समिति का गठन एकतरफा ढंग से किया गया है। ठाकुर ने आरोप लगाया था कि नई टीम में विभिन्न समुदाय के लोगों और वरिष्ठ कार्यकताओं की उपेक्षा की गई है। वह इस मामले को पार्टी के आलाकमान के समक्ष उठाएंगे। बहरहाल नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पांडेय ने इसपर संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी का गठन केंद्रीय नेतृत्व से सहमति के बाद ही किया गया है। ठाकुर से सात-आठ बार विचार-विमर्श करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई थी। नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने दिल्ली जाकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत की थी। कार्यकारिणी समिति पर भी विचार-विमर्श हुआ था। मंगल पांडेय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के करीबी सहयोगी हैं और नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को मोदी की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:22 PM
बजट अनुसंधान और विश्लेषण समय की मांग : अंसारी

तिरूवनंतपुरम। उप राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने बजट योजना में आधुनिक अनुसंधान एव प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कहा कि बजट आयोजना में आधुनिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण से उन करीब 2.4 लाख स्थानीय स्वशासी संस्थाओं को लाभ मिलेगा, जिन्हें वित्तीय स्थायित्व एवं व्यवहार्यता के लिए बेहतर बजटीय प्रबंधन की विकट आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बजट आयोजना के तकनीकी एवं राजनीति पहलुओं में अनुसंधान एवं विश्लेषण के महत्व को इस तथ्य से देखा जा सकता है कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों के अलावा करीब 2.4 लाख स्वशासी संस्थाओं को बेहतर बजटीय प्रबंधन की दरकरार है। अंसारी ने बजट अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र में आधुनिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण लाभग्राही होंगे। कोच्चि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने केरल के वित्त मंत्री के. एम. मणि के नाम पर इस केन्द्र को बनाया है। बजट अध्ययन के लिए केन्द्र के गठन को समय के अनुरूप और प्रासंगिक करार देते हुए अंसारी ने कहा कि यह बजट लेखों एवं विश्लेषण की वैज्ञानिक एवं तकनीकी समझ की मौजूदा कमी को दूर करेगा। यह केन्द्र खासतौर पर ऐसे समय में बन रहा है जब सरकारी आर्थिक नीतियों में राजकोषीय असंतुलन को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की अधिकतर परेशानियों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। बजट निर्माण के महत्व पर अंसारी ने कहा कि वित्तीय संसाधनों के निश्चित स्वरूप को देखते हुए बजट निर्माण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बजटीय सीमाओं के भीतर सरकार की प्राथमिकताओं एवं प्रतिस्पर्धी लक्ष्यों को हासिल करने के बीच एक बेहतर संतुलन बनाया जाता है। उन्होंने कहा बजट केवल सरकार की वित्तीय प्राप्तियों और व्यय का एक लेखाजोखा मात्र ही नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए सरकारी नीतियों और उसकी प्राथमिकताओं के बारे में एक अहम राजनीतिक वक्तव्य भी होता है। इस अवसर पर केरल के वित्त मंत्री के.एम. मणि भी उपस्थित थे। मणि ने केरल के वित्त मंत्री के तौर पर दस बजट पेश किए हैं। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर और केरल विधानसभा में नेता विपक्ष वी.एस. अच्युतानंदन ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:23 PM
अफजल की फांसी के बाद पथराव के आरोप में 50 से अधिक गिरफ्तार

श्रीनगर। संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी लगने के बाद कश्मीर घाटी में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पथराव के आरोप में 50 से अधिक युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने अफजल की फांसी के बाद पथराव और अशांति पैदा करने के आरोपों में घाटी के विभिन्न जिलों से 53 लोगों को गिरफ्तार किया है। अफजल को नौ फरवरी को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद कश्मीर में बहुत से स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। गिरफ्तार 53 युवकों में से 13 को श्रीनगर से पकड़ा गया। मध्य कश्मीर के बड़गाम से छह और उत्तरी कश्मीर से 23 लोग गिरफ्तार किए गए । दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से पुलिस ने आठ और पुलवामा से तीन युवकों को पकड़ा। इस बीच, पुलिस ने इन खबरों से इनकार किया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में प्रदर्शन के दौरान पुलिस चौकी फूंक दी गई ।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:23 PM
कमलनाथ और सिंधिया की आलोचना नहीं की : भूरिया

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि दिल्ली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ली गई बैठक में उन्होंने केन्द्रीय मंत्रियों कमलनाथ तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया की आलोचना नहीं की, बल्कि सिर्फ यह कहा था कि प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठकों में वे नहीं आते, इसलिए बैठकों में आने के लिए उनसे कहा जाना चाहिए। तत्सम्बंधी प्रकाशित खबरों के बारे में पूछने पर भूरिया ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि केन्द्रीय मंत्री होने के नाते वे ज्यादा व्यस्त हो सकते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव हैं, इसलिए उन्हें संगठन के लिए भी समय निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुझाव इस सवाल पर दिया गया था कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर और क्या किया जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैंने यह सुझाव भी दिया कि केन्द्रीय मंत्री प्रदेश के दौरे पर आएं तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जरूर आएं। यहां पत्रकारों से बातचीत करें, केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दें और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनें। उन्होंने कहा कि कई केन्द्रीय मंत्री प्रदेश के दौरे पर आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन इसका लाभ कांग्रेस को नहीं मिल पाता। उन्होंने इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस की अब तक हुए कार्यक्रमों तथा भविष्य की कार्ययोजना के बारे में भी अपनी बात रखी थी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:24 PM
शीला दीक्षित ने दिल्ली पुलिस को फिर लिया निशाने पर, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को फिर से निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राजधानी में बेहतर पुलिस सेवाओं के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने शिकायत की कि दिल्ली पुलिस 16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद महिलाओं को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में शीला ने कहा कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है, क्योंकि पिछले दो माह में शहर में पुलिस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। हालांकि पुलिस ने एक घटना के बाद उभरे व्यापक जनरोष के बाद आश्वासन दिया था कि वह महिलाओं के लिए सुरक्षा में इजाफा करेगी। शीला ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह इस मामले पर गंभीरता से विचार करें और समुचित कदम उठाएं। सूत्रों ने बताया कि 13 फरवरी के पत्र में शीला ने सुरक्षा आयोग के कामकाज का भी उल्लेख किया है। आयोग कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के बारे में दिशा-निर्देश तय करता है। उन्होंने सुझाव दिया कि आयोग की सिफारिशों पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। शीला ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद बाद पुलिस की कड़ी आलोचना की थी और दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार के इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने इस बात पर भी खेद जताया कि पुलिस के कामकाज पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है, जो गृह मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले आयोग में बदलाव करते हुए इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री को शामिल किया है। इस आयोग को 2010 में पुलिस सुधार के लिए न्यायमूर्ति के. टी. थॉमस की सिफारिश पर गठित किया था। सूत्रों ने बताया कि शीला ने इसी प्रकार का एक पत्र केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को लिखकर कहा है कि शहर में पुलिस सेवा में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने दो माह पहले 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुए नृशंस सामूहिक दुष्कर्म के चलते हुए उपजे व्यापक जनाक्रोश का जिक्र किया और कहा कि पुलिस के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश के बावजूद कुछ भी नहीं बदला है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:24 PM
अरुणाचल प्रदेश के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है जलवायु परिवर्तन

इटानगर। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान बढ़ता रहा तो पूर्वी हिमालय के अधिकांश हिस्से से बर्फ खत्म हो जाएगी और इससे अरु णाचल प्रदेश की पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा। अरु णाचल स्थित राजीव गांधी विश्वविद्यालय के भूवैज्ञानिक एस के पटनायक ने कहा कि तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त की सूरत में पहाड़ी इलाकों का लगभग 912 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बर्फहीन हो जाएगा और एक डिग्री सेल्सियस बढ़त की सूरत में और 860 वर्ग किलोमीटर का इलाका बर्फहीन हो जाएगा। अनुमान के अनुसार कुछ साल पहले अरु णाचल प्रदेश में बर्फ से ढका हुआ कुल क्षेत्रफल सात हजार 236 वर्ग किलोमीटर है। ‘स्टेट एक्शन प्लान आॅन क्लाइमेट चेंज’ के अनुसार 2030 के दशक में अधिकतम तापमान में 2.2 से 2.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़त की संभावना है। 2080 के दशक में अधिकतम तापमान में 3.4 से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़त की संभावना है। इसी तरह 2030 के दशक में न्यूनतम तापमान में एक से 2.6 डिग्री सेल्सियस और 2080 के दशक में इसमें 2.8 से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़त की संभावना है। तवांग जिले में आईएमडी आंकड़ों के एक विश्लेषण से अनुमान लगा है कि पिछले 100 साल के दौरान तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़त हुई है। ‘जी बी पंत इंस्टिट्यूट आॅफ हिमालयन एनवायरनमेंट एंड डेवलपमेंट’ के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. प्रसन्न के समल ने बताया कि सर्द मौसम में कमी आने से गर्म अवधि में बढ़त हो रही है। गौरतलब है कि अरु णाचल प्रदेश विश्व के सबसे चर्चित 18 जैवविविधता स्थलों में से एक है और जलवायु परिवर्तन से यहां मौजूद दुर्लभ पौधों एवं जीवों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ‘पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान(एनईआरआईएसटी)’ के डॉ. संजीव भराली ने चेतावनी दी कि जलवायु परिवर्तन से सिर्फ जैव विविधता प्रभावित नहीं होगी, बल्कि लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ेगा क्योंकि यहां की कुल जनसंख्या के 62 फीसदी लोग कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। राज्य के पश्चिमी सियांग जिले के बुरा गांव के मुखिया केसांग गोइबा ने बताया कि एक-दो दशक पहले नियमित बर्फबारी होती थी, लेकिन अब बहुत अनियमित या बिल्कुल कम बर्फबारी होती है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:25 PM
आंध्र के जनजातीय इलाकों में खनन से केन्द्र चिंतित
चंद्रदेव ने खनन मंत्री को भेजा चेतावनी पत्र

नई दिल्ली। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री वी. किशोर चंद्रदेव ने विशाखपत्तनम के जनजातीय इलाकों में बाक्साइट खनन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए खनन मंत्रालय को आंध्र प्रदेश में इस तरह के सभी लायसेंस रद्द करने के लिए पत्र लिखा है। केंद्रीय खनन मंत्री दिनशा पटेल को 10 फरवरी को लिखे एक पत्र में किशोर चंद्रदेव ने कहा कि इस मामले में शांत रहने से उन इलाकों में जनजातीय समुदाय के लोगों की आशंकाएं बढ़ जाएंगी, जहां कुछ कंपनियां बाक्साइट खनन कर रही हैं। देव ने विशाखापत्तनम में बाक्साइट खनन के लिए आंध्र प्रदेश सरकार और कुछ कंपनियों के बीच हस्ताक्षर किए गए सहमति पत्रों की भी चर्चा की है। पत्र के कहा गया कि मैं आपसे (पटेल) आग्रह करता हूं कि आप अपने मंत्रालय की ओर से आंध्र प्रदेश सरकार को इन संदेहास्पद सहमति पत्रों को रद्द करने के लिए कहें। मैं इस सम्बंध में आपकी ओर से किए गए संवाद का आभारी रहूंगा। देव ने कहा कि एक संदेहास्पद आदेश को लंबित रखने से कुछ नहीं होगा। इसके उलट इस मुद्दे पर चुप रहने से सिर्फ और भ्रम ही पैदा होगा और इन संवेदनशील इलाकों में स्थानीय जनजातीय लोगों की आशंकाएं भी बढ़ेंगी। देव ने पिछले साल आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन की ओर से उनके सुझाव पर अमल नहीं किए जाने के बाद राज्य के खनन करार और सहमति पत्रों को रद्द कर दिया था। दिनशा पटेल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि चूंकि राज्यपाल ने अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया, इसलिए मुझे आंध्र प्रदेश सरकार को इन संदेहास्पद सहमति पत्रों, को रद्द करने का निर्देश देने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिनसे संविधान की धारा तीन के तहत केंद्र सरकार को मिले अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री देव ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चार फरवरी को खनन मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक की, जिसमें खनन मुद्दे विशाखापत्तनम में बाक्साइट खनन पर भी चर्चा हुई।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:26 PM
राजस्थान ने विदर्भ को 78 रन से हराया

इंदौर। गजेंद्र सिंह और मधुर खत्री के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी (मध्य क्षेत्र) मैच में यहां विदर्भ को 78 रन से हराकर बोनस सहित पांच अंक हासिल किए। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 61 रन पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। रमन चाहर (43), गजेंद्र (नाबाद 37) और खत्री (26) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलने हुए टीम का स्कोर 208 रन तक पहुंचाया। टीम हालांकि 46 ओवर ही खेल पाई। विदर्भ की ओर से श्रीकांत वाघ ने 42 रन देकर छह विकेट चटकाए। इसके जवाब में विदर्भ की टीम खत्री (25 रन पर चार विकेट) और गजेंद्र (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 43 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। अक्षय कोल्हर (35) और फैज फजल (27) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। खत्री ने फजल को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद विदर्भ का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो गया। टीम ने 10 विकेट 68 रन जोड़कर गंवाए। इस हार से विदर्भ का एक अंक कट गया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:26 PM
युवराज की शानदार गेंदबाजी से पंजाब जीता

धर्मशाला। युवराज सिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया तथा 19 रन के एवज में तीन विकेट लिए जिससे पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी (उत्तर क्षेत्र) में बारिश से प्रभावित मैच में यहां जम्मू कश्मीर को 48 रन से हराया। बारिश के कारण मैच 23.23 ओवर का कर दिया गया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 168 रन बनाए। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज रविंदर सिंह ने 60 और चंदन मदान ने 38 रन बनाए। युवराज ने राहुल शर्मा और राजविंदर सिंह के विकेट लिए। जम्मू कश्मीर की टीम 20.4 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:30 PM
मैकुलम, गुप्टिल ने दिलाई कीवी टीम को जीत
न्यूजीलैंड ने वन डे मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया

हैमिल्टन। ब्रैंडन मैकुलम की कप्तानी पारी और चोटिल मार्टिन गुप्टिल के साहसिक प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां इंग्लैंड पर तीन विकेट की नाटकीय जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 258 रन पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड का स्कोर जब सात विकेट पर 218 रन हो गया तो लगने लगा कि वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगा। दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उसे आखिरी 25 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे और एक तरह से उसके हाथ में एक विकेट था। लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले क्रीज छोड़ने वाले गुप्टिल फिर से मैदान पर उतरे और उन्होंने मैकुलम को न सिर्फ महत्वपूर्ण सहयोग दिया बल्कि तेजी से रन भी जुटाए। गुप्टिल ने तीन रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई तथा चार चौके और एक छक्का लगाया। वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके आखिरी 24 रन दस गेंदों पर बने। मैकुलम 61 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा केन विलियमसन ने 74 रन की उम्दा पारी खेली। इस जीत से न्यूजीलैंड तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से आगे हो गया है। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर अच्छी शुरुआत की। उसकी तरफ से इयान बेल (64), जोनाथन ट्राट (68) और जो रूट (56) ने अर्द्धशतक जमाए। इंग्लैंड का स्कोर 44वें ओवर तक चार विकेट पर 220 रन थ लेकिन उसने अपने आखिरी छह विकेट 37 गेंदों और 38 रनों के अंदर गंवा दिए। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल मैकक्लिनागन ने 56 रन देकर चार और जेम्स फै्रंकलिन ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए।
स्कोर बोर्ड
न्यूजीलैंड रन गेंद 4 6
बीजे वाटलिंग बो एंडरसन 2 6 0 0
मार्टिन गुप्टिल नाबाद 27 27 4 1
केन विलियम्सन रन आउट 74 99 6 0
रास टेलर कै फिन बो वोक्स 22 38 3 0
ग्रांट इलियट कै मोर्गन बो वोक्स 22 24 2 0
ब्रैंडन मैकुलम नाबाद 69 61 6 3
जेम्स फै्रंकलिन कै बटलर बो फिन 3 13 0 0
नाथन मैकुलम पगबाधा बो स्वान 14 11 1 1
एंड्रयू इलिस कै फिन बो ब्रॉड 13 14 1 0
अतिरिक्त : 13, कुल योग : 48.5 ओवर में सात विकेट पर 259 रन
विकेट पतन : 1-2, 2-75, 3-124, 4-142, 5-155, 6-186, 7-218
गेंदबाजी : एंडरसन 9-1-36-1, फिन 10-0-54-1, ब्राड 9.5-0-56-1, वोक्स 10-0-52-2, स्वान 10-0-54-1
इंग्लैंड रन गेंद 4 6
एलिस्टर कुक कै मैक्लेनाघान 4 13 1 0
बेल कै ब्रैंडन मैकुलम बो फैं्रकलिन 64 79 6 2
जोनाथन ट्रॉट बो मिल्स 68 90 6 0
जो रूट बो फै्रंकलिन 56 64 4 0
मोर्गन कै गुप्टिल बो मिल्स 1 4 0 0
बटलर कै इलियट बो मैक्लेनाघान 21 13 0 2
वोक्स कै मैकुलम बो इलिस 17 16 3 0
ब्रॉड कै मैकुलम बो मैक्लेनाघान 1 4 0 0
ग्रीम स्वान कै टेलर बो फै्रंकलिन 16 11 3 0
फिन कै गुप्टिल बो मैक्लेनाघान 0 2 0 0
जेम्स एंडरसन नाबाद 0 2 0 0
अतिरिक्त : 10, कुल योग : 49.3 ओवर में सभी आउट, 258 रन
विकेट पतन : 1-11, 2-95, 3-184, 4-190, 5-190, 6-222, 7-229, 8-247, 9-248
गेंदबाजी : मिल्स 10-2-32-2, मैक्लेनाघान 9.4-0-56-4, एलिस 10-0-67-1, नाथन मैकुलम 10-0-42-0 फै्रंकलिन 6.3-0-38-3, विलियम्सन 2.2-0-12-0, इलियट 1-0-7-0

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:33 PM
अरविंद, नीलम ने इंडियन ओपन मैराथन जीती

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अरविंद कुमार यादव और महाराष्ट्र की नीलम मारुति कदम ने यहां मवाना शुगर्स इंडियन ओपन मैराथन का क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। सुबह काफी सर्दी होने के बावजूद मैराथन में 12500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। अरविंद और नीलम को मैराथन वर्ग में खिताब जीतने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए और उनके वजन के बराबर मवाना शुगर क्यूब्स दी गई। पिछले साल के उपविजेता अरविंद ने दो घंटे 21 मिनट और 44 सेकंड के समय के साथ खिताब जीता। महिला वर्ग में नीलम ने तीन घंटे एक मिनट और दो सेकेंड का समय लिया। उन्होंने पिछले साल हाफ मैराथन वर्ग में हिस्सा लिया था और दूसरे स्थान पर रही। हाफ मैराथन पुरुष वेटरन वर्ग में जवाहर प्रसाद ने एक घंटे 20 मिनट और 57 सेकंड के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि महिला वेटरन वर्ग में नीलू गुप्ता ने एक घंटे 24 मिनट और 37 सेकेंड के साथ खिताब अपने नाम किया। हाफ मैराथन पुरुष वर्ग में विश्राम मीणा एक घंटे छह मिनट और 31 सेकंड के साथ शीर्ष पर रहे जबकि महिला वर्ग में किरण तिवारी ने एक घंटे 20 मिनट और 36 सेकंड के साथ खिताब जीता। कुल 15 लाख रुपए इनामी राशि वाली इस मैराथन में दिल्ली पुलिस, भारतीय सेना, वायुसेना, अर्द्धसैनिक बलों, कारपोरेट घरानों और कॉलेज छात्रों सहित 12500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और दिल्ली राज्य एथलेटिक्स संघ ने किया।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:33 PM
भोजपुरी और मराठी सितारों के बीच होगा क्रिकेट मैच

जमशेदपुर। टीम इंडिया के कप्तान महेद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में 24 फरवरी को भोजपुरी और मराठी फिल्म उद्योग की टीमों के बीच एक रोचक क्रिकेट मैच होगा जिसमें हिन्दी फिल्मों के स्टार रितेश देशमुख और महेश मांजरेकर तथा भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी और रविकिशन जैसे नामी गिरामी सितारे आमने-सामने होंगे। फिल्मी सितारों की सेलेब्रटिज क्रिकेट लीग के तीसरे संस्करण मे पहली बार शामिल की गई मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग्स और रितेश की अगुवाई वाली वीर मराठी रांची में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में अपना महत्वपूर्ण टी-20 लीग मुकाबला खेलेंगे। पिछले बार के विजेता चेन्नई राइनोज और केरला स्ट्राइकर्स को हरा कर सनसनी मचा चुकी भोजपुरी दबंग्स फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। उधर रविवार को बंगाल टाइगर्स से खेल रही वीर मराठी अपना पिछला मैच हार चुकी है। रितेश की पत्नी तथा जानी मानी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा तथा भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी पाखी हेगड़े और मोनालिसा अपने-अपने टीमों का हौसला अफजाई करेगी। लीग की कुल आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप की टीम दूसरे की चारों टीमों से ही खेलेगी। ग्रुप ए में भोजपुरी दबंग्स के अलावा तीन अन्य टीमें हैं हिन्दी सिनेजगत की मुंबई हीरोज के कप्तान सुनील शेट्टी है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:52 PM
पिस्टोरियस के एजेंट ने रेस रद्द की

प्रिटोरिया। ओस्कर पिस्टोरियस के एजेंट ने इस ओलिंपियन एथलीट के अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के आरोप के बाद उनकी रेस रद्द करना शुरू कर दिया है। पिस्टोरियस के एजेंट पीट वान जाइल ने कहा कि उन्होंने उनका एक हाई प्रोफाइल रेस का अनुबंध रद्द कर दिया है। अगले महीने 2016 रियो ओलिंपिक और पैरालिंपिक को प्रोमोट करने के लिए पिस्टोरियस और उनके साथी ‘डबल एम्प्यूटी’ एलेन ओलिवेरा के बीच एक हाई प्रोफाल रेस आयोजित की गई थी। ओलिवेरा ने पिछले साल लंदन में पैरालिंपिक में 200मी. में पिस्टोरियस को पछाड़ा था। पिस्टोरियस को 31 मार्च को रियो डि जनेरियो में कोपाकाबाना बीच पर 200 मी. रेस में भाग लेना था। वान जाइल ने कहा कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में नौ मार्च (सिडनी) और 16 मार्च (पर्थ) को होने वाली दो रेस रद्द की जिससे पिस्टोरियस सत्र की शुरुआत करते क्योंकि वह अगस्त में मास्को में विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई होने का लक्ष्य बनाए थे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:53 PM
सचेटी को लुसोफोनियो खेलों का सलाहकार बनाया गया

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के दागी अधिकारी राजकुमार सचेटी को इस साल होने वाले लुसोफोनिया खेलों के लिए गोवा सरकार ने ‘सलाहकार’ नियुक्त किया है जिसके कारण आयोजन समिति के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सचेटी को अपने आधिकारिक पद संयुक्त महानिदेशक का दुरुपयोग करने का दोषी पाया था। उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का बेहद करीबी माना जाता है। गोवा सरकार ने उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के एक अन्य अधिकारी वीवी सक्सेना के साथ सलाहकार नियुक्त किया है। राक डायर और डॉ. सुसान डिसूजा को खेल प्रशासक के रूप में अपनी योग्यता साबित करने के बावजूद नजरअंदाज किया गया। ये दोनों गोवा खेल एवं युवा कल्याण निदेशालय में काम कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:53 PM
डीआरएस के न होने से फर्क नहीं पड़ता : क्लार्क

चेन्नई। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि भारत के खिलाफ 22 फरवरी से होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का इस्तेमाल नहीं होने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। क्लार्क ने कहा कि मैं डीआरएस का प्रशंसक हूं और चाहता हूं कि इस प्रणाली को विश्वभर में होने वाले टेस्ट मैचों में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यदि डीआरएस का भारत में इस्तेमाल होता है तो अच्छी बात है और यदि इसका इस्तेमाल नहीं भी होता तो भी अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि डीआरएस के लागू न होने से मुझे कप्तान के तौर पर कोई फर्क नहीं पड़ता और इससे किसी अन्य आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भी फर्क नहीं पड़ता है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:54 PM
गंभीर की अनुपस्थिति आस्ट्रेलिया के लिए अच्छी

मेलबर्न। पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से गौतम गंभीर का बाहर होना मेहमान टीम के लिए सकारात्मक चीज है। वर्ष 2001 में हेडन का भारत दौरा अच्छा रहा था, उन्होंने कहा कि गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी काफी मजबूत थी और इस बाएं हाथ के खिलाड़ी का टीम कसे बाहर होना आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए राहत की बात है। गंभीर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए की तरफ से शतक जड़ा था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:54 PM
भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में क्षेत्ररक्षण पर जोर

बेंगलूरू। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले हफ्ते होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व तीन दिवसीय अभ्यास शिविर के दूसरे दिन सुबह यहां तीन घंटे तक कड़ा अभ्यास किया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्ररक्षण पर ध्यान दिया गया। शहर में सुहावने मौसम के बीच भारतीय खिलाड़ी सुबह लगभग नौ बजकर 40 मिनट पर चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर पहुंचे और इसके बाद क्षेत्ररक्षण का कड़ा अभ्यास किया। सहायक स्टाफ ने इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट पर लंच के ब्रेक की घोषणा की। ट्रेनिंग के दौरान क्षेत्ररक्षण सत्र में खिलाड़ियों ने मुख्य कोच डंकन फ्लैचर, क्षेत्ररक्षण कोच ट्रैवर पैनी और गेंदबाजी कोच जो डावेस के मार्गदर्शन में बाउंड्री पर और करीबी कैचों का तीन समूह में अभ्यास किया। खिलाड़ियों ने इसके बाद रन आउट ड्रिल में भी हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के एक और ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेने की उम्मीद है। टीम ने भी दो अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था जो कुल साढ़े पांच घंटे चले।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:55 PM
वार्नर पर चिंता बरकरार

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने खुलासा किया है कि 22 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व इस बल्लेबाज के अंगूठे के फे्रक्चर को लेकर कुछ चिंताएं बरकरार हैं। इनवेरारिटी ने एबीसी रेडियो से कहा कि पिछले कुछ दिनों में डेविड के अंगूठे की चोट में सुधार हुआ है, वह अभ्यास मैच में खेलने के लिए फिट नहीं था। वार्नर अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:55 PM
फाइनल में डेविड से मुकाबला करेंगे नडाल

साओ पाउलो। विश्व के पूर्व नंबर खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने ब्राजील ओपन के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के मार्टिन अलुंद को हराकर फाइनल में जगह बना ली है जहां वह अर्जेंटीना के डेविड नैलबैडियन से भिडेगे। शीर्ष वरीय नडाल ने शनिवार को यहां मार्टिन को 6-3, 6-7, 6-1 से मात देकर फाइनल मे जगह बना ली। नडाल ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट मे मार्टिन ने वापसी की और टाईब्रेकर जीतने के साथ ही दूसरा सेट जीतकर बराबरी कर ली। तीसरे सेट मे नडाल ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया ओर प्रतिद्वंद्वी को 6-1 से मात देकर मुकाबला जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली। इस बीच गैर वरीय डेविड ने इटली के सिमोन बोलेली को 6-3, 7-5 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। उल्लेखनीय है कि चोट के कारण सात महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद नडाल ने हाल में चिली ओपन से मैदान पर वापसी की थी जहां उन्हें युगल और एकल दोनों वर्गों के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:56 PM
मेसी का 300वां गोल, बार्सिलोना 2-1 से जीता

मैड्रिड। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के बार्सिलोना के लिए किए गए 300वें गोल से स्पेनिश लीग में शीर्ष पर चल रहे क्लब ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ग्रानाडा को 2-1 से शिकस्त दी। ओडियोन इघालो ने 26वें मिनट में गोल कर मेजबान टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। लेकिन दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में मेसी ने गोल कर बार्सिलोना को 1-1 से बराबरी कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन मेसी ने 73वें मिनट में फ्री किक पर शानदार गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। बार्सिलोना तालिका में 65 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है और एटलेटिको मैड्रिड पर 15 अंक की बढ़त बनाए है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:56 PM
आस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया
अभ्यास मैच में भारत ए की ओर से तिवारी ने लगाया शतक

चेन्नई। भारतीय टेस्ट टीम में चयन का दावा ठोंकते हुए मनोज तिवारी ने यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन शतक जमाया जिससे भारत ए ने पहली पारी में 451 रन बनाए। इसके जवाब में मेहमान टीम ने शेन वाटसन के 84 रन की मदद से दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 131 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर मैथ्यू वेड तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मोइसेस हैनरिक्स ने अभी खाता नहीं खोला है। इससे पहले मैदान गीला होने के कारण सुबह मैच दो घंटे से भी अधिक देर से शुरू हुआ। तिवारी ने 187 गेंदों में 18 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 129 रन की पारी खेली। तिवारी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को जता दिया है कि वह पिछले साल दिसंबर में रणजी सत्र के बीच में लगी चोट से उबर गए हैं और फार्म में हैं। भारत ए चार विकेट पर 338 रन से आगे खेलने उतरा। विकेट से महरूम रहे आफ स्पिनर नाथन लियोन और बाएं हाथ के 19 वर्षीय स्पिनर एशटन एगर ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को गुरु नानक कालेज मैदान पर 451 रन पर रोक दिया। तिवारी और जलज सक्सेना (नाबाद 30) के अलावा मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। राकेश धु्रव ने 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन की पारी खेली। सक्सेना ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 106 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे। 34 रन से आगे खेलने उतरे मुरलीधरन गौतम सिर्फ चार रन और जोड़कर पवेलियन लौट गए।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:57 PM
सिल्वरएलेडस ने जीता लुई फिलिप कप
डीएलएफ गुडगांव को 3-0 से हराया

नोएडा। शमीम खान और राशिद खान ने अंतिम नौ होल में अच्छा खेल दिखाया जिससे सिल्वरग्लेडस दिल्ली ने यहां डीएलएफ गुडगांव को 3-0 से हराकर लुई फिलिप कप गोल्फ टूर्नामेंट जीता। शनिवार को जब बारिश के कारण फाइनल मुकाबला रोकना पड़ा उस समय तक डीएलएफ गुडगांव मजबूत स्थिति में था लेकिन रविवार को दिल्ली की टीम ने पूरी बाजी पलट कर रख दी। गत चैम्पियन नवरत्न अहमदाबाद ने जेपी ग्रींस ग्रेटर नोएडा को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस एक करोड़ 20 लाख रुपए इनामी राशि के प्रो सिटी टूर्नामेंट में देश की नौ टीमों ने भाग लिया। पांचवें स्थान के लिए खेले गए प्ले आफ मुकाबले में जीव मिल्खा सिंह की अगुवाई वाली शुभकामना नोएडा टीम ने पुरावनकरा बैंगलूरू को हराया जबकि टेक चेन्नई ने एवीटी कोलकाता को हराकर सातवां स्थान हासिल किया । सिल्वरग्लेडस दिल्ली की टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 32 लाख रुपए की इनामी राशि भी मिली जबकि गुडगांव की टीम ने उपविजेता ट्रॉफी के साथ 24 लाख रुपए हासिल किए। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम नवरत्न अहमदाबाद को 18 लाख और चौथे स्थान हासिल करने वाली टीम जेपी ग्रींस ग्रेटर नोएडा को 12 लाख रुपए मिले। शनिवार को जब मुकाबला रोका गया था उस समय गुडगांव की टीम अच्छी स्थिति में थी लेकिन दिल्ली के राशिद खान ने दिग्गज गोल्फर ज्योति रंधावा के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में रंधावा जहां एक अंडर 71 का स्कोर ही बना सके वहीं राशिद ने तीन अंडर 69 का स्कोर कर दिल्ली को बढ़त दिलाई। दिल्ली के शमीम खान के एक ओवर स्कोर के सामने अभिनव लोहान भी दो ओवर के स्कोर के साथ पिछड़ गए। सिल्वरग्लेडस दिल्ली के स्टार खिलाड़ी हिम्मत राय का स्कोर हालांकि तीन ओवर का रहा लेकिन दिग्विजय सिंह ने उनसे भी खराब पांच ओवर का स्कोर किया। दिग्विजय और हिम्मत के बीच 15वें होल तक मुकाबला एक तरह से बराबरी पर चल रहा था लेकिन आखिरी तीन होल पर वह हिम्मत से पिछड़ गए। अभिनव लोहान को भी आखिरी दो हाल भारी पडेþ। गुडगांव टीम के स्टार गोल्फर ज्योति रंधावा भी 14वें होल तक बेहतर स्थिति में थे लेकिन यहीं से राशिद खान ने लगातार चार होल तक अंडर तीन का स्कोर करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। खिताबी जीत दर्ज करने के बाद बेहद उत्साही नजर आ रहे सिल्वरग्लेडस दिल्ली के हिम्मत ने ने कहा कि खराब मौसम के चलते शनिवार को मैने धीमी शुरुआत की। हालांकि आखिरी नौ होल में मैं बर्डी लगाने का मौका चूक गया लेकिन 10वें से 18वें होल तक मुझे पार स्कोर करने का विश्वास था। मैं अच्छी फार्म में नहीं था लेकिन मैं मैच जीतने के हिसाब से अच्छा खेला। शमीम खान ने कहा कि मेरे लिए जीत काफी खास है। पिछले साल की अच्छी फार्म को इस जीत के जरिए मैं जारी रख सका। मैंने काफी खराब शुरुआत की थी और अधिकतर राउंड में मैं पिछड़ा हुआ था लेकि अपने अनुभव के दम पर मैं वापसी करने में सफल रहा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:59 PM
हॉकी लीग के पहले मैच में भारत का सामना फिजी से

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया लीग के बाद अब भारतीय खिलाड़ी सोमवार से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर शुरू हो रहे विश्व हॉकी लीग के दूसरे दौर में फिजी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। एफआईएच रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज भारतीय पुरुष टीम का सामना टूर्नामेंट में अपने से कमजोर टीमों फिजी (71), चीन (18), आयरलैंड (15), बांग्लादेश (40) और ओमान (36) से है। वहीं महिला टीम पहला मैच कजाखस्तान से खेलेगी जिसके बाद उसे मलेशिया, फिजी, जापान और रूस से खेलना है। हॉकी विश्व लीग का दूसरा दौर 2014 में हॉलैंड के हेग में होने वाले एफआईएच विश्व कप की क्वालीफाइंग प्रक्रिया का हिस्सा है। हाल ही में संपन्न हॉकी इंडिया लीग का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ी कमजोर टीमों को भी हल्के में नहीं लेंगे क्योंकि टूर्नामेंट से एक ही टीम अगले दौर में जाएगी। भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि भले ही इसमें शीर्ष टीमें नहीं हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में हम किसी भी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते। हम पूरी संजीदगी से जीतने के इरादे से हर मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी तैयारी के लिए काफी समय है। सभी खिलाड़ी मैच फिट हैं और अच्छे प्रदर्शन को बेताब भी। हॉकी लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में मौका दिया गया है। वहीं अनुभवी ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह टीम जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 09:59 PM
आनंद संयुक्त पहले स्थान पर

बदेन। विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद ग्रेके शतरंज क्लासिक चैम्पियनशिप की नौवीं बाजी में जर्मनी के डेनियल फ्रीडमैन के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही संयुक्त पहले स्थान पर पहुंच गए है। आनंद ने फ्रीडमैन को हराकर 5.5 अंक हासिल कर लिए जबकि इटली के फेबियानो करुआना को इंग्लैंड के माइकल एडम्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। करुआना 5.5 अंकों के साथ संयुक्त पहले स्थान पर बने हुए है। चैम्पियनशिप की मात्र एक बाजी शेष है जिसके बाद एडम्स और जर्मनी के जार्ज मीयर 4.5 अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है जबकि मीयर के खिलाफ हार का सामना करने वाले जर्मन ग्रैड मास्टर अर्कादिज नैदित्श्च चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। फ्रीडमैन तीन अंकों के साथ छठे और आखिरी स्थान पर हैं। फाइनल बाजी मे आनंद काली मोहरो के साथ नैदित्श्च के खिलाफ उतरेंगे जबकि करुआना के सामने फ्रीडमैन की चुनौती होगी। यदि आखिरी राउंड के बाद भी आनंद और करुआना दोनों संयुक्त शीर्ष पर बने रहते है तो दोनों के बीच विजेता चुनने के लिए टाई ब्रेकर खेला जाएगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:00 PM
भारत ने अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश घटाया

वॉशिंगटन। भारत में लगातार चौथे माह अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में अपना निवेश घटाकर 57.9 अरब डॉलर कर लिया है। भारत अगस्त, 2012 से ही अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश घटा रहा है, जबकि चीन इन प्रतिभूतियों को खरीद रहा है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी आर्थिक वृद्धि दर में तीन साल में पहली बार दिसंबर तिमाही में 0.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर, 2012 में अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में भारत का निवेश करीब 57.9 अरब डॉलर रहा जो नवंबर में 58.8 अरब डॉलर था। अक्टूबर में यह 59.6 अरब डॉलर रहा, जबकि सितंबर में यह 59.7 अरब डॉलर था। वहीं अगस्त में भारत के पास 60.6 अरब डॉलर की अमेरिकी प्रतिभूतियां थीं।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:04 PM
जलाशयों पर लगेंगे सौर बिजली संयन्त्र

नई दिल्ली। भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियां जल्द ही देश के पूर्वी भागों में सौर बिजली परियोजनाएं बनाएंगी, जिसके तहत जलाशयों पर सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए फ्रांस की सिएल एट टेरे और कोलकाता की कंपनी क्लिस्ट्रान इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह सौदा यूरोपीय व्यापार एवं प्राद्योगिकी केंद्र (ईबीटीसी) के जरिए हुआ। ईबीटीसी यूरोपीय कंपनियों को भारत में प्रदूषण रहित प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में कारोबारी मौके तलाशने में मदद करता है। सिएल और क्लिस्ट्रान इलेक्ट्रॉनिक्स तैरते सौर फोटोवोल्टेइक परियाजनाएं निर्मित करने के मौके तलाशेंगी। ईबीटीसी ने यहां जारी बयान में कहा कि तैरते सौर पीवी ऊर्जा, जल संरक्षण और भूमि की उपलब्धता की समस्या को सुलझाने का बेहतरीन तरीका है। बेशकीमती जमीन बचाने और जल क्षेत्र को सौर बिजली संयन्त्र में तब्दील करने का यह विश्वसनीय और पर्यावरण अनुकूल तरीका है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:06 PM
सरकार के गंभीर प्रयास लाएंगे बेहतर नतीजे : फिक्की
उद्योग जगत ने जताई बजट से काफी उम्मीदें

नई दिल्ली। आगामी बजट में आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उपायों की उम्मीद जताते हुए भारतीय कंपनियों को भरोसा है कि आने वाले महीनों में कारोबारी धारणा सुधरेगी और कुल मिलाकर स्थितियां बेहतर होंगी। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के मुताबिक आगामी बजट से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। फिक्की ने जनवरी-जून 2014 की अवधि में ज्याद बिक्री और मुनाफे की संभावना जताई है। फिक्की अध्यक्ष नैना लाल किदवई ने कहा कि भारतीय उद्योग जगत नए बजट की प्रतीक्षा कर रहा है और उम्मीद करता है कि इसमें सरकार आर्थिक विकास को गति देने के पर्याप्त उपाय करेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधारों को लागू करने के सरकार के गंभीर प्रयास आगे अच्छे नतीजे ला सकते हैं। संगठन ने कहा कि उम्मीद की जाती है कि नया बजट आर्थिक विकास को गति देने वाला होगा। सरकार की ओर से निवेश के लिए अलग से मंत्रिमंडलीय समिति के गठन का स्वागत करते हुए उद्योग संगठन ने कहा कि इससे पूंजी की कमी के कारण बीच में रुकी परियोजनाएं शुरू की जा सकेंगी तथा नई परियोजनाओ और निवेश का रास्ता खुलेगा। वहीं उद्योग मंडल फिक्की और पीएचडी चैंबर द्वारा अलग-अलग कराए गए सर्वेक्षण में ज्यादातर भारतीय कंपनियों ने कहा कि औद्योगिक घरानों के बीच सकारात्मक सोच है और उन्हें कारोबारी स्थितियां बेहतर होने की उम्मीद है। पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष सुमन ज्योति खैतान ने कहा कि बेहतर नीतियों वाला परिवेश उपलब्ध कराने और निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। इसमें नई परियोजनाओं, नीतियों, उत्पादों और भागीदारी के लिए नई संभावनाओं के द्वारा खोलने का वादा किया जाना चाहिये। दोनों ही सर्वेक्षण में रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में कमी लाने के हाल के कदम को निवेशक धारणा में सुधार के अनुकूल बताया गया और उम्मीद जताई गई कि इससे निकट भविष्य में निवेश बढ़ेगा।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:07 PM
बजट में मिल सकती कर रियायतें
पेंशन, जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को मिल सकती और छूट

नई दिल्ली। जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को आगामी बजट में कर रियायतों का लाभ मिलने की संभावना है। वित्त मंत्रालय प्रथम प्रीमियम पर सेवाकर समाप्त करने और पेंशन योजनाओं के लिए अलग से कर छूट सीमा तय करने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इसके अलावा, कर अधिकारी इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि क्या सेवाकर का आकलन वास्तविक प्राप्ति आधार पर किया जा सकता है। वर्तमान व्यवस्था के तहत प्रीमियम संग्रह में होने वाली वृद्धि के आधार पर कर लगाया जाता है। अभी बकाया या राशि की प्राप्ति जो भी पहले हो पर सेवाकर लगाया जाता है। हालांकि, कुछ बकाया राशि की वसूली कभी नहीं हो पाती है। इसी तरह, प्रस्ताव के साथ अग्रिम में प्राप्त सभी राशियां पॉलिसी में परिवर्तित नहीं होती हैं। बीमा उद्योग मांग करता रहा है कि सेवाकर की देनदारी राशि प्राप्ति के आधार पर होनी चाहिए। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग कुछ बीमा पेंशन उत्पादों के लिए अलग छूट सीमा तय करने पर विचार कर रहा है जो मौजूदा सीमा से ऊपर होगी। वर्तमान में, आयकर कानून के तहत, अन्य मंजूरी प्राप्त निवेशों के साथ बीमा प्रीमियम भुगतान सहित विभिन्न निवेशों पर 1,00,000 रुपए तक की आयकर कटौती उपलब्ध है। सरकार पेंशन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये पेंशन उत्पादों में निवेश पर अलग से सीमा तय कर सकती है। उद्योग को उम्मीद है कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम इस सम्बंध में बजट में घोषणा कर सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ जीवन बीमा उद्योग को लाभ होगा। सूत्रों ने कहा कि जीवन बीमा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कुछ अन्य प्रोत्साहन उपायों पर विचार किया जा रहा है जिसमें पॉलिसी बेचने वाले एजेंटों के लिए अधिक प्रोत्साहन शामिल है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:10 PM
शीर्ष 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी
मूल्यांकन में 23,590 करोड़ का इजाफा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24955&stc=1&d=1361124598

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी की अगुवाई में सेंसेक्स की शीर्ष पांच प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 23,590 करोड़ रुपए बढ़ा। आमतौर पर स्थिर शेयर बाजार में पांच प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, जिनमें टीसीएस, ओएनजीसी और कोल इंडिया भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, इंफोसिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को सप्ताह के दौरान कुल 12,170 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। बीते सप्ताह 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 16.62 अंक के नुकसान से 19,468.15 अंक पर आ गया। सबसे अधिक लाभ दर्ज करने वाली ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 7,144 करोड़ रुपए बढ़कर 2,75,315 करोड़ रुपए हो गया। कोल इंडिया का मूल्यांकन 6,632 करोड़ बढ़कर 2,20,851 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,974 करोड़ रुपए बढ़कर 1,59,988 करोड़ व टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 3,494 करोड़ रुपए बढ़कर 2,82,055 करोड़ रुपए, जबकि एचडीएफसी का मूल्यांकन 346 करोड़ रुपए बढकर 1,24,736 करोड़ रुपए हो गया। इनके उलट आरआईएल, एसबीआई, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस का मूल्यांकन घटा। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में पहले स्थान पर टीसीएस रही। उसके बाद ओएनजीसी, आरआईएल, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी का नंबर आता है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:11 PM
अगले साल 7% रहेगी वृद्धि दर : अहलूवालिया

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में पांच से 5.5 फीसद वृद्धि दर्ज करेगी और सब कुछ ठीक रहा तो 2013-14 में वृद्धि दर सात फीसद रहेगी। यह बात योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कही। अहलूवालिया ने एक साक्षात्कार में कहा कि वृद्धि दर पांच से 5.5 फीसद के बीच रहेगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो उन्हें कोई शक नहीं कि अगले वित्त वर्ष (2013-14) में यह सात फीसद रहेगी। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जबकि केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने इस महीने जारी अग्रिम अनुमान में चालू वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि दर पांच फीसद रहने का अनुमान व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हालात बहुत अच्छे रहे तो वृद्धि बढ़कर 5.5 फीसद हो जाएगी। साथ ही यदि सुधार की प्रक्रिया मजबूत रही तो और कई संकेत दिखेंगे। वैश्विक नरमी और निवेशक में रुख में नरमी के कारण वित्त वर्ष 2011-12 में आर्थिक वृद्धि घटकर 6.2 फीसद पर आ गई जो साल भर पहले 9.3 फीसद थी। अब तक अर्थव्यवस्था में सुधार के कोई संकेत नहीं दिखे क्योंकि देश के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर अप्रैल-जून की तिमाही में 5.5 फीसद रही जो जुलाई-सितंबर की तिमाही में और फिसल कर 5.3 पर आ गई। कुल औद्योगिक उत्पादन में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान करीब 75 फीसद है।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:11 PM
केयर्न को राजस्थान ब्लॉक में खुदाई की अनुमति मिली

नई दिल्ली। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार केयर्न इंडिया को राजस्थान ब्लॉक में कुओं की खुदाई की अनुमति मिल गई है। इससे यहां से मार्च, 2014 तक उत्पादन बढ़ाकर 2.15 लाख बैरल प्रतिदिन किया जा सकेगा। सूत्रों ने बताया कि हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) की अगुवाई वाली ब्लॉक निगरानी समिति ने 14 फरवरी को कंपनी को राजस्थान ब्लॉक में अपने पहले उत्खनन कुएं की खुदाई की अनुमति करीब पांच साल बाद दी है। केयर्न ने मंगला तेल क्षेत्र में अगस्त 2009 के अंत में उत्पादन शुरू किया था। कंपनी इस ब्लॉक से प्रतिदिन 1,70,000 बैरल तेल का उत्पादन कर रही है। कंपनी की योजना 2013-14 के वित्त वर्ष के अंत तक 2,00,000 से 2,15,000 बैरल प्रतिदिन का उत्पादन हासिल करने की है और भंडार जोड़ने के लिए और उत्खनन जरूरी है। मंत्रालय ने पिछले महीने ही केयर्न जैसी कंपनियों को तेल एवं गैस क्षेत्र के अंदर कुओं की खुदाई की अनुमति दी है, लेकिन इसके साथ शर्त यह लगाई गई है कि इस तरह के कुओं में लागत वसूली की अनुमति तभी होगी, जबकि खोज व्यावसायिक दृष्टि से व्यावहारिक होगी।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:12 PM
नैनो का सीएनजी मॉडल पेश करेगी टाटा मोटर्स

नई दिल्ली/जमशेदपुर। टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी कार नैनो की बिक्री बढ़ाने के लिए इस साल की पहली छमाही तक नैना का एक पूरी तरह नया संस्करण और इसका सीएनजी विकल्प पेश करने की योजना बनाई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अभी डीजल संस्करण की आरंभिक कारें पेश करने की कोई समयसीमा नहीं निश्चित की है, हालांकि यह कार बनकर तैयार हो चुकी है। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लाइम ने कहा कि नैनो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। हम फिर से इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि यह काफी लम्बा रास्ता है, लेकिन पहली छमाही में हम इस वाहन का 2013 मॉडल पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हम जल्द ही नैनो का सीएनजी संस्करण पेश करेंगे। डीजल से चलने वाली आरंभिक कारों की पेशकश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि भविष्य में हम निश्चित रूप से इस प्रकार की कारें पेश करेंगे, लेकिन अभी हमने इसकी कोई तिथि निश्चित नहीं की है। हालांकि इस प्रकार के वाहन तैयार हो चुके हैं।
जमशेदपुर संयन्त्र बनाएगा 20 लाख वां वाहन
टाटा मोटर्स अपनी उपलब्धियों में एक और मील का पत्थर जोड़ते हुए इसी माह जमशेदपुर स्थित अपने भारी संयन्त्र से 20 लाख वें वाहन का निर्माण करेगी। कंपनी के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि 1945 में स्थापित इस विशाल संयन्त्र ने तकरीबन 49 साल बाद वर्ष 1994 में अपना 10 लाख वां वाहन बनाया था। हालांकि 10 से 20 लाख वें वाहन तक का सफर तय करने में मात्र 19 साल लगे है। यह संयन्त्र अब लगभग हर आठ मिनट में एक ट्रक बनाने की क्षमता रखता है। कंपनी के प्रबंध निदेश कार्ल स्लाइम 19 फरवरी को यहां आयोजित समारोह में 20 लाख वें वाहन का अनावरण करेंगे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:12 PM
बजट से पहले बाजार में बना रहेगा सतर्कता का माहौल

नई दिल्ली। नए बजट में खर्चों में सख्ती के उपाय होने की आशंका में आने वाले सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में खासा उतार-चढ़ाव का दौर चलेगा। रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे राजकोषीय घाटे और चालू खाता घाटे का हवाला देते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम कह चुके हैं कि आगामी बजट में इससे निबटने के सख्त उपाय होंगे। इस खबर से निवेश धारणा कमजोर हो रही है। बीते सप्ताह महंगाई दर के गिरकर तीन वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बावजूद घरेलू बाजार लगातार तीसरे सप्ताह कमजोर होकर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 16.62 अंक की गिरावट लेकर 19468.15 अंक के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.10 अंक गिरकर सात सप्ताह के न्यूनतम स्तर 5887.40 अंक पर रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में भी क्रमश 1.91 और 2.14 प्रतिशत की गिरावट रही। वैश्विक साख निर्धारक संस्था मूडीज की यह चेतावनी आने के बाद कि बढ़ते चालू खाता और राजकोषीय घाटे के कारण भारत की ऋण साख को खतरा हो सकता है निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाई। लिहाजा सकल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर जनवरी 2013 में लगातार चौथे महीने गिरती हुई तीन साल के न्यूनतम स्तर 6.62 प्रतिशत पर पहुंचने के बावजूद बाजार ने इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। इस बीच समीक्षाधीन सप्ताह बाजार के लिए कुछ बुरी खबरें भी रहीं। विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट आने से दिसंबर 2012 में देश का औद्योगिक उत्पादन (आईपी) लगातार दूसरे महीने 0.6 प्रतिशत लुढ़क गया। नवंबर 2012 में इसमें 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी। जनवरी 13 में निर्यात में महज 0.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि आयात 6.12 प्रतिशत बढ़ा। इसके चलते माह के दौरान व्यापार घाटा लगभग 20 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बीते सप्ताह पांच में से तीन कारोबारी दिवस बाजार गिरावट पर और महज दो दिन बढ़त में रहे। सेंसेक्स के जत्थे में शामिल 30 कंपनियों में से 17 ने नुकसान उठाया, जबकि 12 मुनाफे में रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह बाजार में रियलटी वर्ग के शेयरों में सबसे ज्यादा मार पड़ी जिससे बीएसई समूह में रियलटी वर्ग में 5.4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स, पावर, धातु, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल एवं गैस, टेक और एफएमसीजी वर्ग भी बिकवाली के दबाव मे बंद हुए। पीएसयू, हेल्थकेयर, बैंकिंग, आटो और आईटी वर्ग बढ़त के रुझान के साथ लगभग स्थिर रहे। मारुति सुजुकी इंडिया सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनी रही। लाभ कमाने वालों में टाटा मोटर्स 6.48 प्रतिशत के मुनाफे के साथ सबसे आगे रही। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ज्यादातर एशियाई बाजार नववर्ष के उपलक्ष्य में बंद रहे। यूरोपीय बाजारों में दबाव देखा गया, जबकि अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त में बने रहे।

Dark Saint Alaick
17-02-2013, 10:14 PM
फिनोपेटेक ने दूरदराज क्षेत्रों में पहुंचाया एक हजार करोड़ रुपए
रंग लाने लगी ‘वित्तीय समावेश योजना’

नई दिल्ली। सरकार की वित्तीय समावेश योजना अब रंग लाने लगी है। बैंकिंग सेवा विहीन दूरदराज के गांवों में बिजनेस क्रासपोडेट के माध्यम से इस तरह की सेवाएं पहुंचाने का लाभ अल्प आय या बैंकिंग सेवा से वंचित लोगो को मिलने के साथ ही फिनो पेटेक एक हजार करोड़ रुपए दूरदराज के गांवों में पहुंचा चुकी है। देश के सबसे बड़े बिजनेस क्रासपोडेट और शाखाविहीन बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी फिनो पेटेक लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में अब एक हजार करोड़ रुपए को दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा जा चुका है। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के इस बिजनेस क्रासपोडेट कंपनी के कारोबार में पिछले दो वर्षों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और अब तक यह चार लाख 60 हजार नो फिल्स खाता खोल चुका है। कंपनी के उपाध्यक्ष (उत्पाद) मौजाहिद अहसन ने बताया कि उनके ग्राहकों में ज्यादातर दिल्ली और राष्टñीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के प्रवासी एवं दिहाड़ी मजदूर हैं। पूरे देश में उनकी कंपनी का वित्तीय लेनदेन के लिए उपयोग करने वालों की संख्या 25 लाख पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि फिनो पेटेक के माध्यम से लगभग सभी बैंकों के लिए धनराशि जमा कराई जाती है और यूनियन बैंक के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की जाती है। इसके उनकी कंपनी ने निजी क्षेत्रों के कुछ बैंकों के साथ ही करार किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली एवं एनसीआर में प्रति महीने औसतन 35 हजार और देश भर में दो लाख लेनदेन होते हैं। चालू वित्त वर्ष में दिल्ली एनसीआर में 3.50 लाख और राष्टñीय स्तर पर इनकी संख्या 25 लाख रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के माध्यम से होने वाले लेनदेन में 30 प्रतिशत कारोबार गैर बैंकिंग समय में होता है क्योंकि उनके एजेंट असंगठित क्षेत्र के कामगारों की धनराशि उनकी सुविधा और समय पर भी स्वीकार कर लेते है। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के तहत नो फिल्स खाते में एक बार में 10 हजार रुपए तक की राशि ही जमा कराई जा सकती है। उनकी कंपनी लोगों को बैंकिंग सेवाओं जैसे बचत, भुगतान, जमा निकासी की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 12:43 AM
मोदी पर काटजू और जेटली में जुबानी जंग, एक दूसरे से इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कडेय काटजू के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से संबंधित आलोचलात्मक लेख पर आज भाजपा नेता अरूण जेटली और काटजू के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे से इस्तीफा देने की मांग की। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष की ओर से मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना का हवाला देते हुए जेटली ने आरोप लगाया, ‘गैर कांग्रेसी सरकारों पर उनका हमला, चाहे पश्चिम बंगाल, बिहार या गुजरात हो, काफी हद तक उन्हें सेवानिवृति के बाद यह पद देने के एवज में धन्यवाद देने की प्रकृति का लगता है।’ उन्होंने काटजू को ‘कांग्रेसियों से भी ज्यादा कांग्रेसी’ करार दिया। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश काटजू ने इसके जवाब में उन पर (जेटली) तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और राजनीति छोड़ने को कहा। मोदी ने भी इस विवाद में शामिल होते हुए काटजू पर गुजरात को भेदभावपूर्ण ढंग से देखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के जवाब में जेटली ने दूरदर्शितापूर्ण बात कही है। उससे गुजरात के बारे में फैलाये जा रहे झूठ ध्वस्त हो जाते हैं। मोदी की यह प्रतिक्रिया ट्विटर पर आई है। जेटली ने एक बयान में आरोप लगाया कि मोदी के खिलाफ छपा काटजू का पत्र निजी मुहिम की तरह प्रतीत होता है। भाजपा नेता ने आश्चर्य जताया कि क्या वह 2002 के गोधरा ट्रेन आगजनी मामले में दोषी करार दिये गये लोगों की वकालत कर रहे हैं। काटजू ने कहा था कि गोधरा में क्या हुआ, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है और उनके लिए यह मानना कठिन है कि 2002 में मोदी का कोई हाथ नहीं था। वह गुजरात दंगों का हवाला दे रहे थे। जेटली ने काटजू की उस टिप्पणी पर गहरी आपत्ति व्यक्त की कि देश को वही गलती नहीं दोहरानी चाहिए, जो जर्मनी ने 1933 में की थी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘मैं न्यायमूर्ति काटजू के राजनीतिक विचारों को व्यक्त करने के अधिकार को मानता हूं, लेकिन क्या अर्द्ध न्यायिक पद पर काबिज होने वाला कोई व्यक्ति खुले तौर पर राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकता है। उनकी अपील राजनीतिक है।’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘वह कांग्रेसियों से भी अधिक कांग्रेसी प्रतीत होते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि काटजू को ‘राजनीति में सक्रियता से भागीदारी निभाने से पहले या तो पद छोड़ देना चाहिए अथवा उन्हें हटा दिया जाना चाहिए।’ काटजू ने जेटली पर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने (काट्जू ने) कांग्रेस शासित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को फेसबुक पोस्ट मामले में दो लड़कियों को गिरफ्तार किए जाने के मुद्दे पर सख्त लहजे का पत्र लिखा था। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरा श्री अरूण जेटली से अनुरोध है कि वह राजनीति छोड़ दें और संन्यास ले लें और वे काफी खुश रहेंगे। कम से कम वह तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं करेंगे।’ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि मोदी एवं नीतीश के बारे में काटजू की टिप्पणी पूरी तरह राजनीतिक थी और उससे कई सवाल पैदा हुए।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 12:48 AM
राजेश खन्ना को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया जाना हास्यास्पद-बिरजू महाराज

नई दिल्ली। कथक सम्राट पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज ने पद्म जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों के चयन मंडल के सदस्यों की काबिलियत पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि राजेश खन्ना जैसे महान अभिनेता को मरणेपरांत पद्म भूषण देना हास्यास्पद है। गत चार फरवरी को जीवन का 75वां वसंत पूरे करने वाले बिरजू महाराज ने कहा कि राजेश खन्ना जैसे महान अभिनेता को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया जाना हास्यापद है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कलाकारों को दी जाने वाली स्कालरशिप हो या पुरस्कार इनके चयन मंडल के सदस्यों को विषय की जानकारी ही नहीं होती और पुरस्कार प्राप्त करने वालों के अधिकांश नाम पहले से ही तय होते हैं। इस समूची स्थिति पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इस नामचीन कलाकार ने कहा कि यदि सरकार किसी को फायदा पहुंचाना चाहती है तो उसके लिए तमाम अन्य तरीके हैं, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार काबिल व्यक्ति को और समय से मिलना चाहिए। कथक के पर्याय बन चुके महाराज ने बेबाक होकर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तक नेहरु-गांधी परिवार में कला और कलाकारों के प्रति प्यार और सम्मान था। उनका कहना है कि दरअसल सोनियाजी और राहुल गांधी तक कलाकारों की पहुंच ही मुश्किल है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि यदि राहुल गांधी से कलाकारों का मेलजोल बढे तो चीजें बदल सकती हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 12:54 AM
कांग्रेस में किसी की औकात नहीं कि राहुल का विरोध करे : बेनी वर्मा

गोंडा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के लिये उनका नाम लिये जाने के विरोध के बावजूद केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे, क्योकि पार्टी में किसी की औैकात नहीं कि उनका विरोध कर सके। वर्मा ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत मे कहा कि लोकसभा का अगला चुनाव पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार रखकर ही लडेगी। देश में गांधी के बराबर कोई नेता नहीं है और कांग्रेस में किसी की हिम्मत या औकात नहीं कि उनका विरोध कर सके। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यो के मुख्यमंत्रियों तथा विधायकों की कल दिल्ली में हुई बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के उनके प्रधानमंत्री पद संभालने की बात पर उन्हें झिड़क दिया था तथा कहा था कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, वह उसे निभाना चाहते हैं। बेहतर हो, जिसे जो जिम्मेवारी मिली है, उसे वह निभाए, क्योंकि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप मे अच्छा काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:09 AM
सांसद की मौजूदगी में उनके सुरक्षाकर्मी पर हमला

शहडोल (मप्र)। क्षेत्रीय कांग्रेस सांसद राजेश नंदिनी सिंह के सुरक्षाकर्मी लालप्रताप सिंह पर कल देर शाम उस समय तीन युवकों ने हमला बोल दिया, जब वह सांसद के साथ उनके वाहन में अमरकंटक की ओर जा रहा था। पुलिस के अनुसार घायल सुरक्षाकर्मी को राजेन्द्रग्राम स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे यहां जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है और तीनों हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस ने आज यहां बताया कि बताया कि सांसद राजेश नंदिनी कल देर शाम जब अपनी बुलेरो वाहन से अमरकंटक की ओर जा रही थी, तभी अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के बसनिया गांव के निकट पीछे से मोटरसायकल पर आए तीन युवकों ने वाहन के सामने मोटरसायकल अड़ाकर उन्हें रोका। वाहन रूकने पर जब सुरक्षाकर्मी लालप्रताप उतरकर गया और उन्हें बताया कि जीप में सांसद राजेश नंदिनी बैठी हैं। इस पर, उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी और उसे घायल अवस्था में छोड़ कर भाग खड़े हुए। घटना से सहमी सांसद अपने घायल सुरक्षाकर्मी को लेकर पहले राजेन्द्रग्राम थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई। वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों ज्ञान सिंह, संतोष सिंह एवं संजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। संजय सिंह केन्द्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय अमरकंटक में भृत्य के पद पर कार्यरत है। मामले की विवेचना की जा रही है। दूसरी ओर, घटना से नाराज शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज द्विवेदी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:10 AM
बीजिंग में 5.78 अरब डालर से बनेगी भूमिगत मेट्रोलाइन

बीजिंग। चीन ने राष्ट्रीय राजधानी बीजिंग में 5.78 अरब डालर की लागत से एक नई सबवे मेट्रोलाइन बनाने की तैयारी की है जिससे यातायात के बढते बोझ को हल्का करने में मदद मिलेगी। बीजिंग सिटी सबवे कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट कंपनी ने आज घोषणा की कि नयी लाइन संख्या 16 के 2016 के अंत तक परिचालन में आने की संभावना है। यह लाइन बीजिंग से गुजरते हुए उत्तर में योंगफेंग हाई..टेक औद्योगिक क्षेत्र को दक्षिण के लुगोकियाओ से जोड़ेगी। चीन की सरकारी समाचार एजंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेट्रो लाइन में 24 स्टेशन पड़ेंगे जिसमें 11 ट्रांसफर स्टेशन होंगे और यह लाइन 36 किलोमीटर लंबी होगी और इस पर 36 अरब यूआन (5.78 अरब डालर) की लागत आएगी। बीजिंग के परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर की सबवे प्रणाली द्वारा इस साल प्रतिदिन करीब एक करोड़ लोगों को परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने की उम्मीद है जिससे यह मास्को के सबसे व्यस्ततम सबवे से आगे निकल जाएगी जहां प्रतिदिन 90 लाख यात्रियों को परिवहन सेवाएं मिलती हैं। डेढ महीने पहले, 30 दिसंबर, 2012 बीजिंग ने अपने परिचालन में चार नई लाइनें जोड़ीं जिससे इसके ट्रैक की लंबाई 442 किलोमीटर पहुंच गई। हालांकि, 2015 तक बीजिंग में सबवे लाइनों की संख्या 19 पर पहुंच जाएगी जिसकी कुल क्षमता 561 किलोमीटर की होगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:10 AM
राबर्ट वाड्रा के घोटाले उजागर करने पर कांग्रेस ने रची थी साजिश

हिसार। इण्डियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जमीन संबंधी मामलो को उजागर करने के कारण ही कांग्रेस ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ साजिश रचकर पार्टी नेता ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को झूठा फंसाकर जेल भेज दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के पोते करण चौटाला ने आज सिरसा में विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए एलान किया कि जब तक कांग्रेस सरकार को जनता के सहयोग से सत्ता से उखाड़ नहीं फेकेंगे, तब तक कांग्रेस के खिलाफ पोल खोल अभियान जारी रहेगा तथा कांग्रेस के भ्रष्ट कारनामों, जमीन घोटालों, नौकरियों की नीलामी एवं प्रदेश में बढ़ रहे अत्याचारो और सामूहिक बलात्कार के मामलों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा। करण चौटाला ने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला एवं ताऊ अजय चौटाला को जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में बेगुनाह बताया। इनेलो के पोल खोलो अभियान की शुरुआत करते हुए करण चौटाला ने कांग्रेस को घोटाले और महंगाई लाने वाली सरकार बताया। उन्होने कहा कि स्व. देवीलाल ने ग्रामीण, मजदूर और गरीब दुकानदारों एवं किसानों को उनके हक दिलाने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है और उनका परिवार मरते दम तक इस लडाई को जारी रखेगा। उन्होने कहा कि इनेलो ने हमेशा ही जनहित के लिए संघर्ष किया है और अन्याय के विरुद्ध हमेशा ही आवाज उठाई है । लेकिन लोकतंत्र में आस्था न रखने वाली कांग्रेस सरकार अपने विरोधियों को दबाने में लगी है ताकि उनके घपले और घोटाले जनता तक न पहुंच पाएं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:11 AM
हैश्को ने हेलीकाप्टर घोटाले से जुड़े दस्तावेज मिटा दिए थे

नई दिल्ली। कथित बिचौलिए गाइडो हैश्को ने वीवीआईपी हेलीकाप्टर करार से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कंप्यूटर से मिटा दिए थे। इस सौदे में रिश्वत दिए जाने का आरोप है वहीं इतालवी जांच अधिकारियों को कहना है कि दस्तावेजों का ब्यौरा भानुमती के पिटारे के खुलने जैसा है। ब्यौरा मिटाने के हैश्को के प्रयास के बाद भी जांचकर्ताओं ने उसके हार्ड डिस्क से दस्तावेजों को प्राप्त कर लिया है। अधिकारियों ने उसकी मां के घर में छिपाए गए अन्य दस्तावेज भी बरामद कर लिए। इतालवी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार जांचकर्ताओं ने उसके कंप्यूटर ड्राइव में मिले दस्तावेजों को ‘भानुमती का पिटारा’ करार दिया है। इसमें उसने इटली और लुगानो में भारतीय मध्यस्थों से भेंट, अपने कार्यक्रम और फिनमेकनिका सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय लेनदेन आदि का ब्यौरा दर्ज किया है। इतालवी दैनिक ‘रिपब्लिका’ की रिपोर्टो में कहा गया है कि अभियोजक इन दस्तावेजों का इस्तेमाल इटली की एक अदालत में अपना मुकदमा तैयार करने के लिए कर रहे हैं। इस मामले में अभियोजन पक्ष कई आरोपियों की जवाबदेही तय करने पर जोर दे रहा है। इन आरोपियों में फिनमेकनिका के पूर्व प्रमुख ग्यूसेन ओर्सी शामिल है। उन सब पर आरोप है कि 3,600 करोड़ रुपए का करार हासिल करने के लिए 360 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गयी है। इटली के जांच अधिकारियों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दैनिक समाचार पत्र ने कहा है कि इतालवी बिचौलिए ने सोचा था कि उसने सब कुछ मिटा (डिलीट) दिया है और अपने कंप्यूटर की पूरी तरह से सफाई कर दी है। इसमें कहा गया है कि अभियोजकों ने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क बरामद कर लिए। इसमें बिचौलिए ने हेलीकाप्टरों की बिक्री और अन्य कारोबारों के बारे में पूरी जानकारी दर्ज की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओर्सी का भविष्य एक सूटकेस और कंप्यूटर में मिले दस्तावेजों पर निर्भर है। वह सूटकेस हैश्को ने अपनी मां के घर में छुपाया था। ओर्सी ने अगस्ता वेस्टलैंड के लिए करार हासिल करने की खातिर हैश्को को कथित तौर पर नियुक्त किया था। इस सौदे में 5.1 करोड़ यूरो की रिश्वत दिए जाने का आरोप है। ओर्सी ने करार हासिल करने के लिए रिश्वत देने में किसी प्रकार की सहभागिता से इंकार किया है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:12 AM
वहीद ने भारतीय उच्चायोग में शरण लेने के लिए नशीद की आलोचना की

माले। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने भारतीय उच्चायोग में शरण लिए पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की आलोचना करते हुए कहा कि वह देश में विरोध प्रदर्शनों को हवा दे रहे हैं। उन्होंने इसी साल सितंबर में ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समावेशी’ बहुदलीय चुनाव कराने का वादा किया है। वहीद का कहना है कि उनकी सरकार देश में लोकतंत्र को बढावा देने के लिए पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस साल स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव कराना मालदीव के राष्ट्रीय हित में है। इस चुनाव में सभी राजनीतिक दल भाग ले सकेंगे।’ मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि मालदीव निर्वाचन आयोग ने एलान किया है कि सात सितंबर को अगला राष्ट्रपति चुनाव होगा। उन्होंने भारतीय उच्चायोग में शरण लेने के लिए नशीद की आलोचना की। नशीद बीते बुधवार से भारतीय उच्चयोग में हैं। राष्ट्रपति रहने के दौरान पद के दुरुपयोग के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के तत्काल बाद वह उच्चायोग में दाखिल हो गए थे। वहीद ने कहा, ‘मुझे निराशा हुई है कि अदालत की ओर से सम्मन जारी होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने भारतीय उच्चायोग में शरण मांग ली। अदालती आदेश के तहत पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती और अदालत के समक्ष पेश कर देती।’ उन्होंने कहा, ‘इसकी (वारंट) मियाद 13 फरवरी को शाम चार बजे ही खत्म हो गई और ऐसे में उनका उच्चायोग में बने रहने और सड़कों पर हिंसा भड़काने का कोई कारण नहीं है।’ वहीद ने कहा कि अदालती आदेश के साथ उनकी सरकार का कोई लेना देना नहीं है। पिछले दिनों नशीद ने मांग की थी कि राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद को निश्चित तौर पर पद छोड़ना चाहिए और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक अंतरिम, कार्यवाहक सरकार का गठन किया जाना चाहिए। वहीद ने मित्र सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को आमंत्रित किया कि वे चुनाव की तैयारियों में सहयोग करें।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:12 AM
... तो कल्याणकारी योजनाएं भी बंद करने को बाध्य होगी केरल सरकार : चांडी

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि अगर राज्य आर्थिक वृद्धि बढाने में विफल रहा तो सरकार को न केवल विकास गतिविधियों से हाथ खींचना पड़ेगा, बल्कि वह सामाजिक कल्याण की योजनाएं भी बंद करने को बाध्य होगी। चांडी यहां कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सेंटर फार बजट स्टडीज के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। इस अध्ययन केंद्र का नाम राज्य के वित्त मंत्री केएम मणि के नाम पर रखा गया है। इस केंद्र का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने किया। चांडी ने कहा कि अगर राज्य तेज आर्थिक वृद्धि दर हासिल नहीं करता है तो सरकार को विकास गतिविधियों से हाथ खींचना पड़ेगा और निकट भविष्य में कल्याण कार्यक्रम भी बंद करन पड़ेंगे। राज्य में आर्थिक स्थिति पर चांडी ने कहा कि मुख्य समस्या पूंजी निवेश के लिए संसाधनों की कमी की है। वर्ष 2011 में 4,929 करोड़ रुपये पूंजी निवेश किया गया, जबकि 2012 में यह 6,534 करोड़ रुपये था। कर्मचारियों का वेतन, पेंशन भुगतान और ऋणों पर ब्याज अदायगी के बाद सरकार के पास बहुत थोड़ा राजस्व बचता है। राज्य की कुल राजस्व आय 1957..58 में 2,790 करोड़ रुपये थी और 55 साल बाद यह बढकर 48,120 करोड़ रुपये पर पहुंची है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:13 AM
राहुल गांधी कल से ओडिशा दौरे पर

भुवनेश्वर। पार्टी में फिर से जान फूंकने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे की शुरूआत करेंगे। उनका दौरा पार्टी के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि वर्ष 2000 से ही कांग्रेस राज्य में सत्ता से बाहर है। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने बताया कि एआईसीसी उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर आ रहे राहुल कल संबलपुर पहुंचेंगे। संबलपुर में अपने दिन भर के कार्यक्रम में वह 17 जिले के पार्टी प्रमुखों और अन्य पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा करेंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इन जिलों के शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों और पार्टी नेताओं को भी वह संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राहुल निजी स्तर पर कटक में 19 फरवरी को अन्य जिलों के कांग्रेस के पंचायत, प्रखंड और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘राहुल का दौरा काफी अहम है क्योंकि पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के बाद वह पहली बार ओडिशा आ रहे हैं। ऐसे समय में जब कांग्रेस राज्य में सत्ता में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है उनका दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाएगा।’

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:13 AM
पूर्व थलसेना प्रमुख ने रक्षा प्रणाली को पुरजोर तरीके से मजबूत बनाने की मांग की

अमृतसर। थलसेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने आज कहा कि चीन के साथ युद्ध की निकट भविष्य में कोई संभावना नहीं है लेकिन भारत को अपनी रक्षा प्रणाली पुरजोर तरीके से आधुनिक और मजबूत करते रहना चाहिए। सिंह अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी हैं। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों से निबटने के लिए भारत को सीमावर्ती क्षेत्रों को विकसित करना चाहिए और अपने खुफिया नेटवर्क को आधुनिक बनाना चाहिए। अमृतसर के खालसा कालेज के 107वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सदी एशिया की है और इसलिए चीन और भारत को इस महाद्वीप के सबसे सशक्तिशाली देशों के तौर पर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। सिंह ने कहा कि 1960 के दशक में सीमा पर तनाव के बावजूद हमारा शांतिपूर्ण तरीके से साथ रहने का इतिहास है। लंबित मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के काफी अवसर हैं। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारत की सहनशीलता इसकी कमजोरी नहीं है और वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए सक्षम है। दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन के दौरान, सिंह ने शिक्षा और महिला साक्षरता के आधुनिकीकरण पर जोर दिया।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:17 AM
न्याय में देरी एक बड़ी चुनौती :प्रधान न्यायाधीश

अहमदाबाद। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने आज कहा कि आपराधिक मामलों में फैसले में विलंब एक बड़ी समस्या है जहां ‘पूरी प्रक्रिया में करीब 15-16 साल लग जाते हैं ।’ न्यायमूर्ति कबीर ने यहां ‘आपराधिक न्याय प्रशासन’ विषय पर न्यायमूर्ति पी डी देसाई स्मारक व्याख्यान में कहा, ‘आज एक बड़ी समस्या देरी है जहां अपराध का मामला दर्ज किये जाने से लेकर अंतिम रूप से दोषी ठहराये जाने तक पूरी प्रक्रिया में करीब 15 से 16 साल लग जाते हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि इस प्रक्रिया मे शामिल प्रत्येक व्यक्ति न्याय की प्रक्रिया को तेज करने के लिये अपनी जिम्मेदारी निभायेगा ।’ आपराधिक न्याय के समक्ष चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा, ‘ ... यही (देरी) मुख्य चीज है जो न्यायपालिका को परेशान करता है और अत्यधिक देरी की वजह से कई बार हमें जनता से बड़ी तीखी प्रतिक्रिया मिलती है जिसे तत्काल किया जाना चाहिये ।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह की एक घटना पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में हुई थी । पहली प्रतिक्रिया थी कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिये त्वरित अदालतों का गठन किया जाये ।’ प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘दो जनवरी को इस तरह के मामलों की सुनवाई के लिये नयी दिल्ली में एक इलाके में पहली त्वरित अदालत का गठन किया गया ।’ प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘इसके बाद आपको मीडिया से खबरें मिली होंगी कि एक मामले में सुनवाई नौ दिन में और दूसरे में 13 दिन में पूरी हो गई ।’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी चीजें जब होती हैं तो लोग प्रतिक्रिया करना शुरू कर देते हैं । यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया है ... लेकिन कोई भी व्यवस्था के किसी एक हिस्से को दोषी नहीं ठहरा सकता । हमारी विशाल जनसंख्या पर नजर डालिये जो वर्तमान में एक अरब और 20 करोड़ है तथा यह बढ रही है।’ न्यायमूर्ति कबीर ने कहा, ‘हम न्यायाधीश और जनसंख्या के अनुपात में कहां ठहरते हैं ? अमेरिका में 10 लाख नागरिकों पर 125 न्यायाधीश हैं और भारत में 10 लाख की जनसंख्या पर छह न्यायाधीश हैं ।’ उन्होंने बताया कि देश में अदालतों में आधारभूत ढांचे की भारी कमी है ।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:18 AM
सूर्यानेल्ली मामला : कांग्रेस सांसद की टिप्पणी से नया विवाद

तिरूवनंतपुरम। सूर्यानेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन के खिलाफ आरोप को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव के बीच पार्टी के एक सांसद ने पीड़िता के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर एक नया विवाद शुरू कर दिया है। मस्कत में मीडियाकर्मियों के साथ मुलाकात के दौरान सांसद के सुधाकरण की टिप्पणी पर न सिर्फ विपक्ष बल्कि कांग्रेस की महिला नेताओं ने भी आपत्ति जतायी है। कन्नूर के सांसद ने लड़की के खिलाफ टिप्पणी की थी और इसे केरल उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर बसंत द्वारा की गयी टिप्पणी से संबद्ध किया था। बसंत उस दो सदस्यीय पीठ में शामिल थे जिसने 2005 में आरोपियों को रिहा किया था। एक टीवी चैनल ने पिछले हफ्ते न्यायमूर्ति बसंत की बातचीत रिकार्ड की थी जिसमें उन्होंने फैसले को उचित ठहराया था और कहा था कि यह दिखाने के लिए काफी सबूत हैं कि पीड़ित का इस्तेमाल बाल वेश्यावृत्ति के लिए किया गया था। सुधाकरण की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी सचिव शनिमोल उस्मान ने कहा कि सुधाकरण को माफी मांगनी चाहिए। महिला कांग्रेस की राज्य अध्यक्ष बिन्दु कृष्णा ने कहा कि सुधाकरण की टिप्पणी एक तरह से महिलाओं का अपमान है। माकपा की राज्यसभा सदस्य टी एन सीमा ने कहा कि राज्य सरकार को सुधाकरण की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। माकपा के वरिष्ठ नेता वी एस अच्युतानंदन ने भी सुधाकरण की टिप्पणी की तीखी आलोचना की।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:20 AM
हेलीकाप्टर सौदा : सीबीआई ने इटली में ली वकील की सेवा

नई दिल्ली। सीबीआई ने इटली में एक वकील की सेवा ली है ताकि इतालवी सरकार एवं स्थानीय अदालतों में भारत का पक्ष सामने रखकर 3600 करोड़ रूपये के वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित दलाली में भारतीयों की भूमिका पता लगायी जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि एक वकील की सहायता ली गयी है ताकि इतालवी कानूनों को समझने में मदद ली जा सके और हेलीकाप्टर कंपनी से जल्द दस्तावेज हासिल किये जा सकें। सूत्रों ने बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो वकील दस्तावेजों को हासिल करने के लिए अदालत में भी पेश हो सकता है। सीबीआई और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल कल इटली के लिए रवाना होगा ताकि 12 अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टरों की आपूर्ति में दलाली के आरोपों की पुष्टि हो सके। इस दल में सीबीआई उपमहानिरीक्षक, एजेंसी का एक कानून अधिकारी, रक्षा मंत्रालय का एक संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी और विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि दल की रवानगी में अंतिम समय की औपचारिकताओं के कारण एक दिन का विलंब हुआ। इन औपचारिकताओं को जांच के मकसद से विदेश जाने के लिए पूरा करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दल इतालवी अभियोजकों से मिलने का प्रयास करेगा ताकि मामले के ब्यौरों को तय किया जा सके। मामले में 362 करोड़ रूपये की कथित दलाली देने के बारे में रक्षा मंत्रालय की ओर से आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी उपलब्ध कराये जाने से एक प्रकार से मना करने के बाद सीबीआई ने यह निर्णय किया है। सीबीआई को रक्षा मंत्रालय से एक पत्र मिला था जिसमें उससे मामले की जांच करने को कहा गया था। पत्र के साथ भारतीय एवं इतालवी पे्रस में आयी खबरों की कुछ कतरनें संलग्न थी। सीबीआई के अनुसार इन्हें मामला दर्ज करने का आधार नहीं बनाया जा सकता। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रोम में भारतीय दूतावास की मदद मांगी थी। दूतावास एजेंसी को कोई भी प्रामाणिक अदालती दस्तावेज मुहैया कराने में विफल रहा। इसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल से मदद मांगी। इंटरपोल ने जांच एजेंसी द्वारा कोई भी नियमित मामला दर्ज नहीं किये जाने के कारण कोई भी मदद उपलब्ध कराने में अपनी अक्षमता दिखायी थी। रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त सचिव और भारतीय वायु सेना के एयर कोमोडोर की अगुवाई वाले एक दल को भेजा था। इस दल ने अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे को अंतिम रूप देते समय अपनायी गयी निविदा प्रक्रिया और विभिन्न चरणों के बारे में सीबीआई के सामने प्रस्तुति दी। सूत्रों ने बताया कि जब सीबीआई ने दलाली के आरोपों के बारे में जोर दिया तो दल अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दे पाया।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:21 AM
चीन में बांध टूटा, हजारों लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया

बीजिंग। चीन के शांक्सी प्रांत में एक बांध के टूट जाने से बाढ की स्थिति पैदा हो गई है। प्रभावित इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर से ले जाया गया है। आधिकारिक मीडिया का कहना है कि कल होंगटोंग काउंटी में कटिंग रिजर्वोयर की दीवार टूट गई। किसी हताहत होने की जानकारी नहीं है। हजारों ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंचाया गया है। बाढ के कारण एक राजमार्ग और रेल पटिरयों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर लोग फंसे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:22 AM
नेपाली दल सहमति वाली निर्वाचन सरकार के लिए तैयार

काठमांडो। राजनीतिक संकट का सामना कर रहे नेपाल में जल्द ही प्रधान न्यायाधीश के नेतृत्व में एक निर्वाचन सरकार के बनने की संभावना है क्योंकि सत्तारूढ एवं विपक्षी दल इसको लेकर समझौते तक पहुंच गए हैं। एकीकृत नेकपा-माओवादी, नेपाली कांग्रेस, नेकपा-एमाले और संयुक्त मधेसी मोर्चा के शीर्ष नेताओं ने प्रधान न्यायाधीश खिलराज रेगमी के नेतृत्व में सरकार बनाने और मई के आखिर तक संविधान सभा का चुनाव कराने पर सहमति जताई। नेपाली कांग्रेस के महासचिव प्रकाश मान सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। इन राजनीतिक दलों ने आठ सदस्यीय कार्यबल का भी गठन किया है जो प्रस्तावित सरकार के तौर तरीकों को लेकर काम करेगा। इस कार्यबल में बड़े राजनीतिक दलों के दो दो प्रतिनिधि शामिल होंगे। नेकपा-एमालेकी स्थायी समिति के सदस्य प्रदीप गयवाली ने बताया कि प्रमुख राजनीतिक दल ने कल अनौपचारिक बातचीत की और आज एक समझौता करेंगे। इस महीने की शुरुआत में माओवादी प्रमुख प्रचंड ने प्रधान न्यायाधीश के नेतृत्व में निर्वाचन सरकार के गठन का प्रस्ताव दिया था।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:23 AM
वायुसेना के फ्रांस से लड़ाकू विमान सौदे को ‘हथिया’ सकते हैं कैमरन : रिपोर्ट

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन इस सप्ताह अपनी भारत यात्रा के दौरान छह अरब पौंड के एक भारतीय रक्षा सौदे को फ्रांस से ‘हथियाने’ का प्रयास करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। कैमरन की तीन दिवसीय भारत यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले डेली मेल ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री अपनी भारत यात्रा के दौरान भारत सरकार को 100 से अधिक यूरोफाइटर लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए राजी करने का प्रयास करेंगे।’ उल्लेखनीय है कि फ्रांस की कंपनी दसाल्त एविएशन को 10 अरब डालर के एक सौदे के तहत भारतीय वायु सेना को राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करने का ठेका देने के लिए पिछले साल तरजीही बोलीकर्ता के तौर पर चुना गया। इससे ब्रिटेन, जर्मन, स्पेनिश और इटली के समूह को झटका लगा। इसमें ब्रिटेन का बीएई सिस्टम भी शामिल है जो कि यूरोफाइटर का निर्माण करती है। हालांकि, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद की इस सप्ताह संपन्न हुई भारत यात्रा के दौरान अंतिम अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की उनकी उम्मीद अधूरी रह गई। अखबार ने लिखा है कि भले ही ओलोंद ने कैमरन से पहले भारत यात्रा की, लेकिन वह कोई बड़ा व्यापार सौदा हासिल नहीं कर सके। इससे डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन में उम्मीद की किरण जगी है कि कैमरन भारत सरकार को यूरोफाइटर खरीदने के सौदे पर फिर से विचार करने का दबाव डाल सकते हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:25 AM
नगालैंड में चुनाव प्रचार में उतरे राजनीति के धुरंधर

कोहिमा। नगालैंड में 23 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिये चुनाव प्रचार ने गति पकड़ लिया है और कांग्रेस, भाजपा के धुरंधर नेता और नगा पीपुल्स फ्रंट के स्टार चुनाव प्रचारक मुख्यमंत्री नेइफियू रिओ चुनाव प्रचार के लिये राज्य का तूफानी दौरा कर रहे हैं । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सात फरवरी के मोकोकचुंग और दीमापुर जिलों में चुनावी दौरों के बाद पिछले आठ दिनों में कांग्रेस के चुनाव प्रचार में गति आ गई है जबकि राहुल गांधी ने दो सूदूरवर्ती तथा पिछड़े जिलों मोन और तुइनसांग में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है । कांग्रेस पार्टी पिछले दो चुनावों के परिणामों को बदलना चाहती है जिसमें उसकी हार हुई थी । कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को मैदान में उतार दिया है जो कोहिमा, पेरेन और मोकोकचुंग जिलों में कल तीन रैलियों को संबोधित करेंगे । जैसे जैसे चुनाव का दिन नजदीक आता जा रहा है, भाजपा ने अपनी महिला उम्मीदवार राखिला के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिये स्मृति ईरानी को मैदान मेें उतार दिया है । भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसने महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह मोन जिले के तिजित में 19 फरवरी को चुनाव प्रचार करेंगे । मुख्यमंत्री नेइफियू रिओ अपनी पार्टी की ओर से स्टार चुनाव प्रचारक हैं । नगा पीपुल्स फ्रंट एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सभी 60 सीटों के लिये उम्मीदवार मैदान में उतारा है ।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:27 AM
कुंभ मेले के आयोजन पर हुए खर्च की कैग से जांच हो : जोशी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी ने कुंभ मेले के आयोजन पर हुए सारे खर्चे की महालेखा परीक्षक एवं नियंत्रक (कैग) से जांच कराये जाने की मांग की है। जोशी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘कुंभ पर हुए सारे खर्च की जांच होनी चाहिए और मैं तो कहूंगा कि सारे खर्च की जांच कैग से करायी जानी चाहिए।’ कुंभ के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा, ‘वहां यात्रियों को कहां जाना है कैसे जाना है बताने वाला कोई नहीं था ... इसके लिए राज्य सरकार और रेलवे दोनों दोषी हैं।’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस कथित सवाल पर कि कुंभ मेले की जिम्मेदारी एक मुस्लिम मंत्री (आजम खां) को क्यों दी गई, डा. जोशी ने कहा, ‘कुंभ में जो भी हुआ उसे मैं दूसरे नजरिये से देखता हूं ... वहां जो भी हुआ उसके लिए पूरी सरकार जिम्मेदार है और आजम खां सरकार का ही हिस्सा हैं।’ उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखा गया कि बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगा कर लोगों को कुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया गया, आमंत्रित किया था तो उसके अनुकूल व्यवस्था भी की जानी चाहिए थी, जो नहीं हुई।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:34 AM
बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने पर विचार

ढाका। बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठनों के विरोधी ब्लॉगर अहमद राजिब हैदर की हत्या के बाद यहां की सरकार ने कहा है कि वह जमात-ए-इस्लामी की राजनीतिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकती है। कानून मंत्री शफीक अहमद ने कहा, ‘जो पार्टियां सुरक्षा अधिकारियों एवं लोगों की हत्या करने तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुचाने की राजनीति करती हैं, उन्हें किसी भी लोकतांत्रिक देश में काम करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।’ अहमद ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी के संविधान और गणतंत्र के चार्टर के बीच विसंगति पाई जाती है तो चुनाव आयोग इस दल की राजनीतिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए कदम उठा सकता है। जमात की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए कानून में संशोधन का विधेयक पारित करने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि जमात के पास देश में राजनीति करने का अधिकार नहीं है क्योंकि वे लोग आतंकवाद में यकीन करते हैं और उनका लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है। उनके इस बयान से पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संकेत दिया था कि वह जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध का समर्थन करेगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:34 AM
बलात्कारियों के घरों को निशाना बनाया गया, लोगों ने धरना दिया

कोयम्बटूर। कुछ लोगों ने यहां 13 साल की एक लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी पांच में से दो लोगों के घरों पर पथराव किया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा कि शहर के रामनाथपुरम के लोगों ने क्षेत्र में धरना भी दिया और मांग की कि मामले का जल्द निबटारा हो ताकि सभी आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके। इस मामले में पांच में से तीन आरोपी 55 से 70 वर्ष के बीच के हैं। पुलिस ने कहा कि इससे पहले कुछ लोगों ने एक आरोपी 70 वर्षीय सेवानिवृत्त कंपाउंडर के घर पर पथराव किया। इस आरोपी ने लड़की के मामा के कहने पर पीड़ित लड़की को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था, जिसके बाद इस लड़की का यौन शोषण किया गया। इन लोगों ने एक अन्य आरोपी 58 वर्षीय व्यक्ति के घर को भी निशाना बनाया। पुलिस ने कहा कि शहर के रेलवे स्टेशन के पास धरना देने का प्रयास कर रहे युवक कांग्रेस के 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के लिए मृत्युदंड देने की मांग की। लड़की के मामा सहित पांच लोगों को पीड़ित के यौन शोषण के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया। लड़की ने कल शहर के पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया कि उसके माता-पिता उसे मामा की देखभाल में छोड़कर गये थे और मामा तथा चार अन्य लोगों ने उसका कथित रूप से यौन उत्पीडन किया।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:35 AM
दांत में सोना जड़ने का चलन तेजी से घटा

नई दिल्ली। दांत में सोना जड़ने का चलत तेजी से घटा है जिसकी वजह से दांत के इस्तेमाल के लिए सोने की मांग 2012 में घटकर पांच साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, दंत चिकित्सा के लिए वैश्विक स्तर पर सोने की मांग 2012 में 39.9 टन रही जो पिछले पांच साल में सबसे कम रही। वर्ष 2011 में यह 43.4 टन, 2010 में 49.8 टन, 2009 में 52.7 टन और 2008 में 55.7 टन रही थी। दंत चिकित्सक तरुण राजपूत ने कहा, ‘पहले दांत में धातु भरने में सोने का काफी इस्तेमाल किया जाता था। आजकल दांत में सोना भरवाने का चलन बहुत कम है। इसकी जगह अन्य चीजों ने ली हैं। औसतन दांत में सोना भरवाना का खर्च अब भी 500 रुपये से अधिक नहीं है।’ यद्यपि दांत में सोना भरवाने के अपने फायदे हैं। मसलन, मजबूती और टिकाउ में यह अद्भुत है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खामी यह है कि दांत में सोना भरवाने के बाद चेहरे की खूबसूरती जाती रहती है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:36 AM
मायावती ने प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा जताई

नागपुर। प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए आज बसपा प्रमुख मायावती ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत सुनिश्चित करने को कहा ताकि वह प्रधानमंत्री के रूप में लाल किला से स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दे सकें। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि वे ‘बिकाउ उत्पाद’ नहीं बनें। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक राज्य स्तरीय रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सुनिश्चित करें कि अगले आम चुनाव में बसपा को बड़ी जीत मिले ताकि वह (मायावती) प्रधानमंत्री के रूप में लाल किला से स्वतंत्रता दिवस का भाषण दे सकें। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री लाल किला के प्राचीर से भाषण देते हैं। बसपा का उत्तर प्रदेश में विशेष प्रभाव है जहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। यह कुल सीटों का करीब 15 प्रतिशत है। मायावती अभी राज्यसभा की सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ऐसी ताकतों से सजग रहें जो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उन्हें ‘‘भ्रष्ट करने का प्रयास कर सकती हैं।’’ उन्होंने आगाह किया, ‘वे बिकाउ उत्पाद नहीं बनें।’ उन्होंने मांग की कि वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाला में शामिल लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मायावती ने कांगे्रस और भाजपा पर आरोप लगाया कि वे सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक के रास्ते में बाधाएं खडी करने के लिए षडयंत्र कर रही हैं। उन्होंने वायदा किया कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो पार्टी सुनिश्चित करेगी कि यह विधेयक लागू हो। मायावती ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार उच्चतम न्यायालय में इस संबंध में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकती थी। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उच्चतम न्यायालय ने सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण के सबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पदोन्नति में आरक्षण को जारी रखने से जुड़े मामले में समर्थ वकील नियुक्त कर सकती थी। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने लाखों सरकारी कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित रखने के लिए षडयंत्र किया। उन्होंने कहा कि बसपा को सड़कों पर और अंतत: संसद में संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे दोनों दलों से समान दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमें आंशिक कामयाबी ही मिली है और संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया है लेकिन यह अभी लोकसभा में लंबित है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:39 AM
आस्ट्रेलिया छठी बार बना महिला विश्व चैंपियन

मुंबई। जेसिका कैमरून की 75 रन की तेज तर्रार पारी और आलराउंडर एलिस पैरी के करिश्माई प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने आज यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 114 रन से हराकर रिकार्ड छठी बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीता। कैमरून ने 76 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये जबकि राचेल हेन्स ने 52 रन की पारी खेली। अंतिम क्षणों में कप्तान जोडी फील्ड्स (नाबाद 36) और पैरी (नाबाद 25) ने तेजी से रन बनाये जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पैरी ने इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया और वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया जिससे उसकी टीम आखिर तक नहीं उबर पायी। कैरेबियाई टीम आखिर में 43.1 ओवर में 145 रन पर सिमट गयी। पैरी ने दस ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये। लिसा स्टालेकर, एरिन ओसबोर्न और मेगान शट ने दो-दो विकेट लेकर उन्हें पूरा सहयोग दिया। वेस्टइंडीज की केवल तीन बल्लेबाज 20 रन के पार पहुंची जिनमें से कप्तान मेरिसा एगुलिएरा ने सर्वाधिक 23 रन बनाये। आस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता है। इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997 और 2005 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत ने जब भी विश्व कप की मेजबानी की तब आस्ट्रेलिया चैंपियन बनने में सफल रहा। इससे पहले भारत ने 1978 और 1997 में महिला विश्व कप की वेस्टइंडीज ने सतर्क शुरुआत की लेकिन पैरी के आक्रमण पर आने के बाद उसने नौ रन के अंदर कैसिया नाइट (17), स्टेफनी टेलर (पांच) और नताशा मैकलीन (13) के विकेट गंवा दिये। इन तीनों को पैरी ने पवेलियन की राह दिखायी जिससे स्कोर तीन विकेट पर 41 रन हो गया। कीशोना नाइट (नाबाद 21) को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बीच में क्रीज छोड़नी पड़ी थी। एगुलिएरा और डींड्रा डोटिन (21) ने कुछ लंबे शाट लगाये लेकिन रन गति बढाने के दबाव में कैरेबियाई टीम के विकेट गिरते रहे जिससे आस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित हो गयी थी। इससे पहले वेस्टइंडीज का क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा जिसका आस्ट्रेलिया ने पूरा फायदा उठाया और महिला विश्व कप के फाइनल में अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले पांच बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया ने ही 2005 में भारत के खिलाफ चार विकेट पर 215 रन बनाये थे। सलामी बल्लेबाज मैगान लैनिंग और हेन्स ने पहले विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। लैनिंग ने 41 गेंद पर छह चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। हेन्स ने इसके बाद कैमरून के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े। कैरेबियाई टीम ने हेन्स को आउट करने के बाद अपना 100वां वनडे मैच खेल रही अलेक्सांद्रा ब्लैकवेल (3) को भी पवेलियन भेजा। आस्ट्रेलिया ने हालांकि वेस्टइंडीज को शिकंजा कसने का मौका नहीं दिया। कैमरून और लिसा स्टालेकर (12) ने चौथे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:40 AM
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से श्रृंखला जीती

केपटाउन। पाकिस्तानी पारी के नाटकीय तरीके से ताश के पत्तों की बिखर जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां चौथे दिन ही पांच विकेट की जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढत बनायी। पहला टेस्ट मैच 211 रन से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 169 रन पर ढेर कर दिया था। इस तरह से उसे जीत के लिये 182 रन का लक्ष्य मिला। सईद अजमल (51 रन पर चार विकेट) ने फिर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपने स्पिन जाल में फंसाने की कोशिश की लेकिन हाशिम अमला (58) के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा। पाकिस्तान ने पहली पारी में 338 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 326 रन बनाकर मैच को तीसरे दिन तक बराबरी पर रखा था लेकिन आज इसमें नाटकीय बदलाव आया। पाकिस्तान ने सुबह तीन विकेट पर 100 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढायी लेकिन आज उसने केवल 69 रन जोड़े और सात विकेट गंवाये। पाकिस्तान ने अपने आखिरी छह विकेट 22 रन के अंदर गंवाये। एक समय 13 गेंद के अंदर चार विकेट गिरे। इनमें से तीन बल्लेबाज तो लगातार गेदों पर आउट हुए। बायें हाथ के स्पिनर रोबिन पीटरसन और तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने पाकिस्तानी पारी को ढहाने की शुरुआत की। इन दोनों ने आज तीन-तीन विकेट लिये। पीटरसन ने 73 रन देकर तीन और फिलैंडर ने 40 रन देकर चार विकेट हासिल किये। डेल स्टेन ने पारी का अंत किया। उन्होंने 38 रन देकर तीन विकेट लिये।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:41 AM
महिला की दुराचार के बाद हत्या : पेड़ से लटका मिला शव

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने करीब 35 साल की एक महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला और उसके शव को एक पेड़ से लटका दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मौके से शराब की एक बोतल तथा प्लास्टिक के तीन गिलास मिले हैं, जिससे बदमाशों की संख्या तीन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक शिव सागर सिंह ने बताया कि आसपास के गांव वालों को बुलाकर महिला की पहचान करने की कोशिश की गयी है, मगर अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई है। दरअसल, महिला के चेहरे को क्षत विक्षत कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की छानबीन शुर कर दी गयी है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:42 AM
देश का पहला ‘जियोथर्मल’ बिजली घर छत्तीसगढ में लगेगा

रायपुर। छत्तीसगढ सरकार ने देश का पहला ‘जियोथर्मल’ बिजली घर राज्य में नवनिर्मित बलरामपुर जिले में स्थापित करने का निर्णय किया है। इस संबंध में एक सहमति पत्र पर कल एनटीपीसी और छत्तीसगढ अक्षय उर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के बीच हस्ताक्षर किया गया। एक सरकारी अधिकारी ने आज कहा, ‘राज्य सरकार ने बलरामपुर जिले के तत्तपानी क्षेत्र में एक जियोथर्मल बिजली संयंत्र लगाने की अनुमति एनटीपीसी को दी है। यह देश का पहला जियोथर्मल बिजली संयंत्र होगा।’ जियोथर्मल यानी भूतापीय संयंत्र पृथ्वी के भीतर जमा तापीय उर्जा का इस्तेमाल करता है। एनटीपीसी ने इस क्षेत्र में खोज का काम पहले ही शुरू कर दिया है। साथ ही उसने उत्खनन परिचालन के लिए ओएनजीसी एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बातचीत भी शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिए जाने के अगले 24 महीने के भीतर परियोजना गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण द्वारा भारत में अक्षय उर्जा स्रोतों का पता लगाने के लिए पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय से अध्ययन किया किया गया जिसके बाद करीब 340 गर्म सोतों का पता लगाया गया।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 01:43 AM
पोप ने गिरजाघर से ‘नवीनीकरण’ का आह्वान किया

वेटिकन सिटी। पोप बेनेडिक्ट 16वें ने गिरजाघर और इसके अनुयायिओं का आह्वाना किया कि वे खुद को नयापन दें। उनकी आखिरी प्रार्थना सभा ‘एंजेलस’ में हजारों श्रद्धालु एवं पर्यटक शामिल हुए। सेंट पीटर्स स्कवायर की खिड़की से मुखातिब हुए पोप ने कहा, ‘गिरजाघर के सभी सदस्यों का आह्वान किया जाता है कि वे खुद को नयापद दें। यह नयापन लड़ने की क्षमता, आध्यात्मिक संघर्ष से जुड़ा होना चाहिए क्योंकि बुरी आत्माएं हमें ईश्वर की ओर जाने वाले रास्ते से भटकाती हैं।’ स्क्वायार की ओर हजारों की संख्या लोग उमड़े। इनमें बच्चे, बूढे और जवान सभी शामिल रहे। वेटिकन का कहना है कि 50 हजार से अधिक लोग 85 साल के पोप को देखने के लिए उमड़े थे, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की बात कही है। पिछले सोमवार को पोप ने एलान किया था कि वह इस पद से मुक्त हो जाएंगे। वह बीते आठ सालों से पोप हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:24 PM
सात वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म के आरोप में मामा गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर में पुलिस ने एक युवक को अपनी सात वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। खजराना थाना प्रभारी दिलराज सिंह बघेल ने कहा कि आरोपी नंद किशोर अहीरवार ने यहां की साईधाम कालोनी के पास कल रात चाकलेट का लोभ देकर पीड़ित के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। बघेल ने बताया कि पीड़ित के माता पिता उस समय घर में नहीं थे। आरोपी पीड़ित का मामा है। पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया और प्राथमिक रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुयी है। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:25 PM
तीन वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक युवक ने कथित तौर पर तीन वर्षीय मासूम से दुष्कर्म किया। परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मासूम और आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रही थी। उसके पिता नौकरी पर गए थे और मां पड़ोस में थीं। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक राजीव उसे कमरे में ले गया और उसने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने पर वह उसे छोड़कर भाग गया। मां जब घर पर पहुंची, तो बच्ची गायब थी। उसने तलाश की तो पड़ोस के कमरे से उसके रोने की आवाज आई। मां ने जाकर देखा तो बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी। इस मामले में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मासूम व आरोपी को मेडिकल के लिए भेजा है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:25 PM
शादी का प्रलोभन देकर किया बलात्कार

सिवनी (मप्र)। जिले के घंसौर थाने में एक नाबालिग लड़की ने जबलपुर निवासी संतोष गौड़ के विरुद्ध शादी का वादा कर दुष्कर्म करने और छोड़ देने का मामला दर्ज कराया है। घंसौर थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरेला में अपने दादा-दादी के साथ रहने वाली 16 वर्षीय लड़की को जबलपुर निवासी संतोष गौड़ बीती 29 जनवरी को शादी का प्रलोभन देकर कथित तौर पर अपने साथ भोपाल ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह शादी करने से इंकार करते हुए कुछ दिन पहले बरेला छोड़ गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण तथा बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:26 PM
सेना के जवान द्वारा युवती से दुष्कर्म

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले मे तैनात सेना के जवान और केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों द्वारा कथित तौर पर आदिवासी महिलाओं केसाथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कांकेर जिले मे सेना के जवान ने एक आदिवासी युवती को रोटी-कपड़ा और मकान का लालच देकर इस युवती के साथ दुष्कर्म कर अलग विडियो क्लिपिंग भी तैयार की है। उसने इस वीडियो को भी सार्वजनिक कर दिया। युवती का कल कांकेर न्यायाधीश के सामने बयान कराया गया। बयान के आधार पर फौजी जवान रवीन्द्र सिन्हा पर मामला कायम किया गया है। पुलिस ने आरोपी फौजी जवान को हिरासत मे ले लिया है। इधर कोण्डागांव जिले के आमागांव निवासी 20 वर्षीय आदिवासी युवती ने आरोप लगाया कि मथुरा में पदस्थ सेना के जवान प्रफुल्ल कुमार ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और चार माह की बच्ची को अपनाने से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित युवती ने कल कोण्डागांव थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार बैलाडीला से विशाखापत्तनम चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान को हिरासत मे ले लिया गया है। कांकेर जिले मे कार्यरत एक चिकित्सक बलराम झा को एक जूनियर चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप मे पुलिस ने कल गिरफतार कर जेल भेज दिया।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:27 PM
स्टालकर ने विश्व कप की जीत के बाद संन्यास लिया

मुंबई। महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर खिलाड़ियों में से एक लिजा स्टालकर ने आस्ट्रेलिया के छठे महिला विश्व कप खिताब जीतने के एक दिन बाद आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। तैंतीस वर्षीय स्टालकर ने कल आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर फाइनल में 114 रन की जीत में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किये और एक शानदार कैच भी लपका। स्टालकर ने 2001 में अंतरराष्ट्रीय आगाज किया था। उन्होंने आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 अंतररष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 416 टेस्ट रन, 2728 वनडे रन और 769 टी20 रन बनाये हैं। वह अपने कैरियर में दो बार विश्व कप खेल चुकी हैं और 2005 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं। स्टालकर वनडे में 1000 रन बनाने वाली और 100 विकेट चटकाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। उनका गेंदबाजी का प्रदर्शन भी शानदार है, उन्होंने टेस्ट में 23, वनडे में 146 और टी20 में 60 विकेट झटके हैं। स्टालकर मौजूदा समय में दुनिया की नंबर एक टी20 आल राउंडर और गेंद बाज हैं। वह वनडे की आल राउंडर और गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वह 2010 और 2012 में आईसीसी महिला विश्व टी20 खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहीं। स्टालकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला आसान नहीं था। स्टालकर ने कहा, ‘अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का अंत आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीतकर करना मेरे लिये काफी विशेष है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय है। जब से मैंने अपना कैरियर शुरू किया, तब से महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आए हैं और इस बदलाव को देखना सम्मान की बात है।’ इस आस्ट्रेलियाई आल राउंडर ने कहा, ‘हमने इस साल के विश्व कप में देखा कि पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट के स्तर में पिछले कुछ साल में काफी सुधार हुआ है।’