PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 [76] 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:17 AM
पाक ने तालिबान नेताओं को दी परिवार से मुलाकात की इजाजत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मुल्ला उमर के साथी मुल्ला अब्दुल गनी बारादर सहित अपनी हिरासत में कैद कुछ प्रमुख अफगान तालिबान नेताओं को कुछ रियायतें दी हैं, उन्हें नजरबंदी केन्द्रों से कमरों वाले स्थान पर भेजा गया है और अपने परिवार से टेलीफोन के जरिए संपर्क करने की इजाजत दी गई है। बारादर और पूर्व कानून मंत्री मुल्ला नूरूद्दीन सहित करीब दस अन्य महत्वपूर्ण तालिबान कमांडरों को उनके रिश्तेदारों जैसे कुछ लोगों से मुलाकात की इजाजत भी दी गई है। पाकिस्तान टुडे अखबार ने सूत्रों के हवाले से यह खबर छापी है। खबर में बताया गया है कि नजरबंद अफगान तालिबान नेताओं को विभिन्न हिरासत केन्द्रों से कमरों वाले कुछ सुविधाजनक स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अफगान हाई पीस काउंसिल के प्रतिनिधियों ने हाल में इस्लामाबाद का दौरा किया था। उस समय पाकिस्तान ने अफगान तालिबान के मध्यम दर्जे के करीब एक दर्जन नेताओं को रिहा कर दिया था। इन कदमों का मकसद युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान में शांति और सुलह सफाई को बढ़ावा देना है। दैनिक ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान तुराबी को रिहा नहीं कर सका, जो बीमार है और उसे मध्यम दर्जे के हिरासतियों के साथ रिहा करने की योजना थी। अखबार ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि मुल्ला बारादर की रिहाई अफगान विदेश मंत्री जालम रसूल की पाकिस्तान यात्रा के एजेंडे में शीर्ष पर होगी। अफगानिस्तान पिछले काफी समय से बारादर और कुछ अन्य प्रमुख तालिबान नेताओं की रिहाई की मांग करता रहा है। अफगान सरकार चाहती है कि उसके बारादर जैसे वरिष्ठ तालिबान कमांडरों को रिहा कर दिया जाए, ताकि वह उनके प्रभाव का इस्तेमाल कर तालिबान नेतृत्व के साथ सुलह सफाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सके। सूत्रों ने अखबार को बताया कि मुल्ला बारादर और अन्य प्रमुख नेताओं की रिहाई के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तालिबान के अन्य नेताओं को रिहा करने के सम्बंध में कोई भी फैसला लेने से पहले मध्यम स्तर के तालिबान नेताओं की रिहाई का असर देखना चाहता है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:18 AM
म्यामां में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। म्यामां में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने यहां जारी एक बयान में बताया कि सुबह नौ बजकर 22 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 25.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.7 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर जमीन से दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:19 AM
जीटी एक्सप्रेस में आग, एक की मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास जीटी एक्सप्रेस ट्रेन के दो वातानुकूलित डिब्बों में गुरुवार देर रात आग लग जाने से दो डिब्बे जल गए, जबकि एक यात्री की मौत घबराहट के कारण हो गई। रेलवे सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली की ओर जाने वाली जीटी एक्सप्रेस ट्रेन मध्य रात्रि में ग्वालियर के पास सिसौली स्टेशन के नजदीक पहुंची तो एक अटैंडर ने तृतीय वातानुकूलित कोच बी-1 से आग लगी हुई देखी। उसने ट्रेन रुकवाकर बोगी खाली कराई। आग ने इससे लगे बी-2 कोच को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि रेल कर्मचारियों ने तत्काल आपातकालीन व्यवस्थाएं करके यात्रियों को सुरक्षित निकाला, लेकिन इस दौरान इन कोच से लगे स्लीपर कोच एस-1 में यात्रा करने वाले एक यात्री एस. के. वर्मा की घबराहट के चलते हृदयाघात से मौत हो गई। ट्रेन सुबह ग्वालियर स्टेशन पहुंची और फिर दो प्रभावित डिब्बों को हटाकर सुबह सवा सात बजे दिल्ली की ओर रवाना किया गया। सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहींहो पाया है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:19 AM
जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त

गंगटोक। वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान उत्तर सिक्किम के ऊपरी जोंगू में लिक के पास स्थित एक वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तर सिक्किम स्थित माउंटेन डिविजन की 27वीं बटालियन के कर्नल गुरूंग ने बताया कि लड़ाकू विमान दोपहर सवा एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सैन्य सूत्रों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि विमान उड़ा रहे फ्लाइट लेफ्टिनेंट योगेश यादव विमान से बाहर आ गए थे। सैनिकों ने उनकी खोज का अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन उनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बागडोगरा से बचाव हेलीकॉप्टर घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान दुर्घटना से पहले जोर का धमाका हुआ और पायलट विमान से बाहर निकल गया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:20 AM
आयरलैंड में भारतीय महिला की मौत का मुद्दा सदन में उठा

नई दिल्ली। आयरलैंड में एक भारतीय दंतचिकित्सक महिला की मौत का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा और कई सदस्यों ने सरकार से कदम उठाने की मांग की, ताकि मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। भाजपा की माया सिंह ने शून्यकाल में विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की कि वह 31 वर्षीय सविता हलप्पानवर की मौत के मामले में हस्तक्षेप करे। उन्होंने इस मामले को दुखद बताते हुए कहा कि सरकार को कदम उठाना चाहिए, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आयरलैंड में डॉक्टरों ने कानून की गलत व्याख्या कर सविता का गर्भपात कराने से इन्कार कर दिया और उन्हें मौत के मुंह में धकेल दिया। भाजपा की नजमा हेपतुल्ला ने सदन में मौजूद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से पूछा कि क्या सरकार ने इस मामले में कुछ किया है। खुर्शीद ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस मामले पर ध्यान देंगे। उल्लेखनीय है कि सविता की 28 अक्टूबर को आयरलैंड में मौत हो गई थी डॉक्टरों ने आयरलैंड के कैथोलिक देश होने के नाम पर उसका गर्भपात कराने से इन्कार कर दिया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:21 AM
चिन्ताजनक स्तर पर नहीं है अर्थव्यवस्था : मीना

नई दिल्ली। सरकार ने इस बात से इन्कार किया कि देश की अर्थव्यवस्था चिन्ताजनक स्तर पर पहुंच गई है। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायन मीना ने लोकसभा को बताया कि 1991 से तेजी से विकास की ओर बढ़ रही अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र के हिस्से के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के ढांचे में मूलभूत रूप से बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि 2011-12 में अर्थव्यवस्था की विकास दर में कमी की वजह औद्योगिक क्षेत्र में गिरावट और कृषि क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम वृद्धि रही।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:21 AM
एक साथ तीन बालिकाओं का जन्म

सिवनी। मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने गुरुवार शाम एक साथ तीन बालिकाओं को जन्म दिया। सिवनी नगर में पेंच नेशनल पार्क से लगे वन ग्राम अम्बाबाधे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 25 वर्षीय सहमत उइके ने गुरुवार शाम एक निजी चिकित्सालय में तीन बालिकाओं को जन्म दिया। आॅपरेशन द्वारा प्रसव करने वाली चिकित्सक डॉ. विद्या जठार ने बताया की पहली बालिका का वजन एक किलो आठ सौ ग्राम, दूसरी का वजन एक किलो दो सौ ग्राम तथा तीसरी बालिका का वजन एक किलो छह सौ ग्राम है। ये तीनों बालिकाएं एक-एक मिनट के अंतर से जन्मी हैं। फिलहाल तीनों बालिका और उनकी मां को विशेष निगरानी में रखा गया है। सभी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:22 AM
देश में 2,170 ड्रग इंस्पेक्टरों की कमी

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि देश में अभी 2130 ड्रग इंस्पेक्टरों की कमी है, जिसके कारण जमीनी स्तर पर निगरानी के काम में कठिनाई पेश आ रही है। लोकसभा में ज्योति मिर्धा के पूरक प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारे देश में दवा की करीब छह लाख दूकानें हैं और 10 हजार औषधि निर्माण इकाइयां हैं। माशेलकर समिति की सिफारिशों के अनुरूप प्रति 200 दवा दूकानों पर एक ड्रग इंस्पेक्टर की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह पूरे देश में 3,200 ड्रग इंस्पेक्टरों की जरूरत है, जबकि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर 1,070 ड्रग इंस्पेक्टर हैं। देश में अभी 2130 ड्रग इंस्पेक्टरों की कमी है। आजाद ने कहा कि हम कानून में कोई भी अनुच्छेद क्यों न जोड़ लें, इसे जमीनी स्तर पर अमल में लाना कठिन है। ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स अधिनियम 1945 में जिस अनुच्छेद एच एक्स को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया था, उसके तहत डॉक्टर को सलाह की दो प्रति देने की बात कही गई थी। मंत्री ने कहा कि एक तरफ हम गावों में डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर इस तरह की बात कह रहे हैं। हमने कई तरह की सुविधाएं देने की बात की है, लेकिन डाक्टर ग्रामीण क्षेत्र में जाने को तैयार नहीं होते। एक तरफ डॉक्टर नहीं है और दूसरी तरफ प्रक्रिया को जटिल बनाएंगे तो लोगों को दवा की दूकानों से दवाएं लेने में भी परेशानी आएगी। आजाद ने कहा कि हमने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस कानून में अनुच्छेद एच1 का प्रस्ताव किया है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:22 AM
इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस की तमिलनाडु शाखा शुरू

न्यूयार्क। इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस अमेरिका (आईएनओसी-अमेरिका) की तमिलनाडु शाखा का यहां शुभारंभ किया गया। इस शाखा का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद एस. तिरूनवक्करसर ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में किया। कार्यक्रम में दक्षिण भारत के कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। तिरूनवक्करसर ने इस शाखा की शुरूआत करते हुए कहा कि वे भारतीय-अमेरिकी सद्भावना दूत की तरह हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार की उदारीकरण की नीतियों का लाभ उठाते हुए दोनों देशों के बीच व्यापारिक सम्बंधों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने आर्थिक विकास के लिहाज से आजादी के बाद से भारतीय राजनीति के एक नए युग की शुरूआत की है और दुनिया भर के देश अब भारत को सम्मान के साथ देखते हैं। प्रधानमंत्री ने विदेशों में भारत की छवि और प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद एवं तमिलनाडु कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष कुमारी अनंतन ने कहा कि तमिलनाडु ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 1885 में कोलकाता में स्थापना होने से 33 साल पहले चेन्नई में 1852 में नैटिव एसोसिएशन की स्थापना की गई थी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:23 AM
दस्तावेज लीक मामला: सेवानिवृत्त विंग कमांडर गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीबीआई ने वायुसेना के एक सेवानिवृत्त विंग कमांडर को गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। इन दस्तावेजों को बाद में हथियार डीलर अभिषेक वर्मा के पूर्व सहयोगी ने एजेंसी को मुहैया करा दिया था। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी को वायुसेना से सम्बंधित दस्तावेज लीक करने के लिए गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारी से वर्मा और उसके सहयोगियों के साथ उसके सम्बंधों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार पूर्व विंग कमांडर के नाम का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। उसकी भूमिका की जानकारी काल विवरणों के विश्लेषणों और वर्मा की ओर से दिए गए बयानों से सामने आई। इस बीच सीबीआई गोपनीय दस्तावेजों के कथित लीक मामले में अपना आरोपपत्र यहां स्थित विशेष सीबीआई अदालत में दायर करेगी। सीबीआई आरोपपत्र में इस मामले में उसकी भूमिका की विस्तृत जानकारी दे सकती है। सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी को आरोपपत्र दायर करने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है और वह इस मामले में आरोपपत्र एक विशेष सीबीआई अदालत में आज दायर कर सकती है। सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय की ओर से एक औपचारिक शिकायत प्राप्त होने के बाद वर्मा और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि अमेरिका के एटॉर्नी एवं वर्मा के पूर्व व्यापारिक सहयोगी सी. एडमंड एलेन की ओर से कथित रूप से मुहैया कराए गए दस्तावेज गोपनीय थे और इससे सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन हुआ। सीबीआई ने वर्मा और रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून की धारा तीन एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज करने का फैसला किया। एलेन ने कथित रूप से वे दस्तावेज सीबीआई को मुहैया कराए जो कि रक्षा बलों की खरीद एवं भविष्य की योजनाओं से सम्बंधित थे। सूत्रों ने दावा किया कि एलेन ने आरोप लगाया था कि ये दस्तावेज उसे वर्मा ने रक्षा हलकों में अपना प्रभाव दिखाने के लिए मुहैया कराए थे। इन दस्तावेजों में भारतीय वायुसेना की अगले पांच वर्ष की खरीद योजना शामिल है तथा इनमें से कुछ वायुसेना की ओर से विकसित आधारभूत ढांचे के अलावा मानव रहित विमानों और उनसे जुड़ी प्रणाली की खरीद से सम्बंधित है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:39 AM
विधानसभा चुनाव: सुशील कुमार मोदी कल से गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कल से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में कल से वहां चुनाव प्रचार करेंगे। गुजरात के कच्छ जिला के अंजार और गांधीधाम विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड रहे भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में कल चुनाव प्रचार करने के लिए आज शाम यहां से रवाना होने के पूर्व सुशील मोदी ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आमंत्रित किया है। मोदी ने बताया कि वर्ष 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान गुजरात में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके है। नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि गुजरात को देश के विकासशील प्रदेशों में शीर्ष पर पहुंचाने में नरेंद्र जी का काफी योगदान रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी उनके नेतृत्व में भाजपा वहां सत्ता में आने में कामयाबी हासिल करेगी। गुजरात में प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस के बारे में सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वहां के मतदाताओं को यह बताएंगे कि केंद्र की कांग्रेस नीत सप्रंग सरकार ने किस प्रकार से मंहगाई और भ्रष्टाचार को बढावा दिया। उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि और साल में केवल छह रसोई गैस सिलेंडर ही अनुदानित दर पर दिए जाने के संप्रग सरकार के फैसले से देश की आम जनता पर आर्थिक बोझ बढाया है। इसलिए गुजरात के विधानसभा चुनाव से ही जनता कांग्रेस को सबक सिखाना शुरू कर देगी। कांग्रेस द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को चुनावी मैदान में उतारे जाने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि इससे नरेंद्रजी के जीत पर कोई फर्क नहीं पडेगा, क्योंकि मतदाता विरोधी दल की चाल को समझ रहे हैं। बिहार में आर्थिक विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सहयोग करने वाले मोदी ने कहा कि वे प्रचार के दौरान यहां के विकास कार्यां की चर्चा की आवश्यक्ता नहीं है, क्योंकि अपने बेहतर कार्यों के कारण वहां उनकी पार्टी सत्ता में बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध पर वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव और पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को यहां चुनाव में प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया था। नरेंद्र मोदी के इशारे पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचारकों में बिहार से भाजपा के नेताओं को शामिल नहीं किए जाने को लेकर हाल में मीडिया में आयी खबर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 सी पी ठाकुर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:44 AM
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने गुजराल के निधन पर शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार एवं राज्य सभा के उप सभापति पी. जे. कुरियन सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के निधन पर शोक प्रकट किया । राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु राजमणि ने बताया कि राष्ट्रपति ने अपने संक्षिप्त संदेश में गुजराल के निधन पर शोक प्रकट किया है । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक विद्वान राजनीतिज्ञ थे । उनके निधन से आए खालीपन को न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में महसूस किया जाएगा । सिंह ने अपने शोक संदेश में गुजराल को बुद्धिजीवी, विद्वान और सज्जन नेता बताया । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल के निधन से उन्हें गहरा शोक है । उन्होंने निजी तौर पर एक पुराना दोस्त खो दिया, जिनकी बुद्धिमत्ता, आदर्शवाद और सामाजिक समानता के लिए गहरी चिंता का ‘मुझ पर बहुत असर पड़ा और मैंने अक्सर उनसे विभिन्न विषयों पर राय ली ।’ उन्होंने गुजराल को शांति पसंद और आदर्शवादी व्यक्ति बताया जो अपने सिद्धांतों पर कायम रहता हो । वह मानवीयता से ओत-प्रोत बुद्धिजीवी थे । गुजराल ने अपने लंबे करियर मेंं विविध राजनीतिक एवं राजनयिक जिम्मेदारियां निभायीं । केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुजराल के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे । उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री गुजराल ने बहुत ही अच्छे तरीके से भारत का प्रतिनिधित्व किया था । लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने गुजराल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया । केंद्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार ने कहा कि उन्होंने आदर्शवाद और प्रतिबद्धता की राजनीति की । आने वाली पीढीयों को उनसे प्रेरणा मिलेगी । कुमार ने कहा कि उनका पूर्व प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत संबंध रहा है और उन्हें हमेशा उनसे पिता तुल्य स्नेह मिला है । रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने गुजराल के निधन को देश के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंने मूल्य आधारित राजनीति का अनुसरण किया । वह एक उल्लेखनीय, महान और असाधारण सांसदविद् थे । प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि गुजराल एक विद्वान व्यक्ति थे और साथ ही एक जबदस्त पाठक भी थे । उन्होंने देश के विकास के लिए काम किया । पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा, ‘यह देश के लिए एक बड़ी क्षति है । बल्कि मैं कहूंगा कि राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है । वह पूरी ईमानदारी के साथ सार्वजनिक जीवन में बहुत सक्रिय रहे थे । वह अपने पीछे शुचिता की एक महान विरासत छोड़ गये हैं ।’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने कहा कि वह एक सुलझे हुए, ईमानदार और कुशल प्रशासक थे । उनके निधन से भारतीय राजनीति और देश को उनके निधन से अपूरणीय क्षति पहुंची है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । गांधी ने गुजराल के पुत्र और राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल को भेजे एक पत्र में कहा कि दिवंगत नेता में पूरे राजनीतिक फलक पर मित्रता और सद्भाव हासिल करने की क्षमता थी । साथ ही उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मामलों की गहरी समझ थी । उन्होंने कहा कि इन्हीं गुणों और उनके व्यक्तित्व की वाजिब गर्मजोशी वाले अंदाज ने उन्हें देश के प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद और राजनयिक के रूप में सर्वत्र सराहना और सम्मान मिली । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हम हमेशा उनका सम्मान करेंगे । उनका हमारे परिवार के साथ लंबा संबंध रहा है और हम जानते हैं कि व्यक्तिगत रूप से एक सहयोगी के रूप में इंदिराजी उन्हें कितना महत्व देती थी । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश ने आज बिल्कुल अलग किस्म के एक नेता को खो दिया । भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे । भाकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि गुजराल ने देश को एक लंबी और प्रतिबद्ध सेवा प्रदान की । उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा सरकार के दौरान गुजराल जब प्रधानमंत्री थे तो वह उनसे काफी करीब से जुड़े थे । अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के.रहमान खान ने भी गुजराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की । राज्यसभा के उप-सभापति प्रो. पी जे कुरियन ने गुजराल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके जाने से देश को एक अपूरणीय क्षति हुई है । कुरियन ने कहा कि गुजराल ने भारत की विदेश नीति को नया आयाम दिया था । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने भी गुजराल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक बड़ा नेतृत्वकर्ता खो दिया । रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने गुजराल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक कुशल राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में गुजार दिया । उन्होंने न केवल देश के स्वतंत्रता संघर्ष में हिस्सा लिया बल्कि राष्ट्र-निर्माण में भी अहम योगदान किया । गुजराल का निधन हो जाने के कारण एंटनी ने कोरिया के रक्षा मंत्री किम क्वान के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने की योजना रद्द कर दी । भाकपा ने भी गुजराल के निधन पर यह कहते हुए शोक जताया कि देश की जनता उन्हें हमेशा याद करेगी क्योंकि उन्होंने हमेशा लोकतंत्र, शांति, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय का पक्ष लिया । दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गुजराल को असाधारण राजनेता करार दिया और कहा कि एक प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देशहित में कई अहम फैसले किए । ‘एडिटर्स गिल्ड आफ इंडिया’ ने भी गुजराल के निधन पर शोक व्यक्त किया ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:56 AM
गोवा आकर बहुत उत्साहित हैं पेरिस हिल्टन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20494&stc=1&d=1354308952

पणजी। अमेरिका की मशहूर हस्ती पेरिस हिल्टन कहती हैं कि अपने देश से एक लंबी यात्रा के बाद गोवा पहुंचकर उन्हें एक जादूई अहसास हुआ। यहां आकर वह खुद को धन्य महसूस कर रही हैं। हिल्टन यहां इंडियन रिसॉर्ट फैशन वीक 2012 में प्रस्तुति देने के लिए आई हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं बहुत खुश हूं। मैं रिवर वीपरी के साथ पानी के ऊपर एक खूबसूरत से विला में हूं। यहां बहुत शांति है। यह एक जादुई अहसास है। मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। फैशन वीक के अंतिम दिन हिल्टन डीजे-प्रस्तुति देंगी। यह फैशन और संगीत का एक मिश्रण होगा। 31 वर्षीय हिल्टन गुरुवार को गोवा के वास्को हवाई अड्डे पर दुबई और मुंबई होती हुई एक लंबी उड़ान के बाद पहुंचीं। उन्होंने ट्वीट किया कि एक लंबे सफर के बाद हम आखिरकर गोवा पहुंच ही गए। हिल्टन फैशन वीक की पार्टी में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस बार हिल्टन इस समारोह की सबसे बड़ी सेलेब्रिटी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत में समय अच्छा गुजर रहा है। इस सप्ताहांत पर होने वाली फैशन वीक पार्टी के लिए बहुत उत्साहित हूं। हिल्टन की यह पहली भारत यात्रा नहीं है। पिछले साल उन्होंने मुंबई में अपने हैंडबैगों के डिजाइन लॉन्च किए थे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:57 AM
असांज ने स्वास्य चिंताओं का खंडन किया

लंदन। लगभग छह महीने से लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने उनके स्वास्य को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं का खंडन करते हुए कहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें सुर्खियों में बने रहने में मजा आ रहा है। 4। वर्षीय असांज पर स्वीडन में बलात्कार और यौन उत्पीडन के आरोपों का सामना कर रहे हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह गत जून से ही लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे हैं। इससे पहले इक्वाडोर के अधिकारियों ने कहा था कि असांज फेफडों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी स्थिति किसी भी वक्त खराब हो सकती है। लेकिन असांज ने उनके स्वास्य को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं को सिरे से खारिज करते हुए गुरुवार को कहा, मैं अलग-थलग पड गया हूं और मेरे लिए परिस्थितियां बेहद कठिन हैं। लेकिन दुनियाभर में मचे कोहराम का केन्द्रबिन्दु बनकर मुझे मजा आ रहा है। आपको केवल एक जीवन मिलता है और इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने जीवन में कुछ सार्थक करें।.. माना जा रहा है कि असांज बेहद खराब स्थिति में रह रहे हैं। उन्हें लगातार बाहर का खाना पड रहा है और घूमने फिरने के बजाए ट्रेडमिल का सहारा लेना पड रहा है। इसके अलावा विटामिन..डी की कमी को पूरा करने के लिए वह एक लैंप का इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्रिटिश एजेंसियों का कहना है कि श्री असांज जैसे ही दूतावास से निकलेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूर्व में कम्प्यूटर हैक करने वाले असांज ने कहा कि वह दूतावास में समय का इस्तेमाल अपने काम पर लगा रहे हैं और साथ ही .साइफरपंक्स. नाम से एक किताब भी लिख रहे हैं। असांज उस समय सुर्खियों में आए थे जब उनकी वेबसाइट ने अमेरिका सहित दुनियाभर के देशों के गुप्त कूटनीतिक संदेशों को उजागर किया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 12:59 AM
शी चिनफिंग की वैश्विक शक्ति बनने के ‘चीन के सपने’ को आगे बढाने की प्रतिबद्धता

बीजिंग। चीन की सत्ताधारी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शी चिनफिंग ने पार्टी के प्रथम अध्यक्ष माओत्से तुंग के लंबे समय पहले भुला दिये गए विचारों को ताजा करते हुए देश के वैश्विक शक्ति बनने का सपना पूरा करने के लिए देश का ‘व्यापक नवीनीकरण’ करने का वादा किया। सावधानी से तैयार कार्यक्रम में 59 वर्षीय शी देश की सत्ता संभालने वाली शीर्ष राजनीतिक संस्था ‘स्थायी समिति’ के छह नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ कल रात ‘फर्स्ट ओपियम वार’ (1840-1842) के बाद से देश के इतिहास का प्रदर्शन करने वाली प्रदर्शनी ‘रोड टुवर्ड रिन्यूवल’ देखने पहुंचे। गत महीने सीपीसी प्रमुख का पद संभालने के बाद यह शी का पहला दौरा था। ओपियम वार भारत के ब्रिटिश शासकों के खिलाफ अफीम को लेकर विद्रोह था । यह ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ चीनी शासकों के पहले विरोध का प्रतीक भी था। इस मौके पर शी ने मुख्य रूप से अपनी बात पार्टी कार्यकर्ताओं पर केंद्रित रखते हुए कहा, ‘‘सभी कामरेडों को यह ध्यान रखना होगा कि रास्ता नियति तय करती है तथा यह संकेत करती है कि हमारे लिए सही रास्ते का चुनाव करना कितना मुश्किल होता है और हम उस मार्ग पर डटे रहते हैं।’’ उन्होंने इसके माध्यम से इस बात पर जोर दिया कि पार्टी चीनी विशेषताओं वाले समाज के सुधार के मार्ग पर डटी रहेगी जिसका प्रवर्तन उनके पूर्ववर्ती हू जिन्ताओ ने किया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:00 AM
अवैध रूप से ब्याही पत्नी के बच्चे पेंशन के हकदार : सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के किसी कर्मचारी ने अगर किसी महिला के साथ गैरकानूनी तौर पर शादी की हो तब भी उसके बच्चे पारिवारिक पेंशन पाने के हकदार होंगे । कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इस हफ्ते के शुरू में आदेश जारी कर फैसला किया कि किसी सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी की ‘वैध या वैध मानी जा सकने वाली’ शादी से हुए बच्चों को पेंशन लाभ प्रदान किया जाएगा । इससे पूर्व इस तरह की शादी के मामले में सरकारी कर्मचारी का पारिवारिक पेंशन पर कोई दावा नहीं होता था और कानूनी रूप से ब्याहता पत्नी अपने पति के सेवानिवृत्ति लाभ की एकमात्र प्राप्तकर्ता हुआ करती थी । हालांकि, कानून एवं न्याय मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय के साथ विमर्श कर मामले की पुन: समीक्षा की गई और केंद्रीय नागरिक सेवा (पेंशन) अधिनियम 1972 को संशोधित करने का फैसला किया गया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा 27 नवम्बर को केंद्र सरकार के सभी विभागों को जारी आधिकारिक ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि वैध रूप से ब्याही पत्नी के बच्चों की तरह ही अवैध रूप से ब्याही पत्नी के बच्चों को भी पारिवारिक पेंशन से उनका हिस्सा मिलेगा । आदेश के अनुसार, ‘यह भी फैसला किया गया है कि बीते मामलों में पूर्व के लाभार्थियों से कोई वसूली नहीं की जानी चाहिए ।’ केंद्र ने इस मुद्दे को संबंधित विभाग के अधिकारियों पर छोड़ दिया था कि इस तरह के बच्चों को कितनी प्रतिशत पेंशन प्रदान की जाए । आदेश में कहा गया है, ‘ग्राह्य बच्चे या मृतक सरकारी कर्मी तथा पेंशनर के बच्चे जो अयोग्य मां से पैदा हुए हों, ऐसी स्थिति में बंटवारे या पारिवारिक पेंशन का फैसला विभिन्न तथ्यों की सत्यता और आवेदकों की पात्रता को देखते हुए सक्षम प्राधिकार द्वारा लिया जा सकता है ।’

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:00 AM
अफगानिस्तान चाहता है कि पाकिस्तान और तालिबान को रिहा करे

काबुल। अफगानिस्तान के शीर्ष राजनयिक आज पाकिस्तान से आग्रह करेंगे कि वह तालिबान के कुछ और नेताओं को रिहा करें ताकि उनके प्रभाव से आतंकी समूह को 11 वर्ष पुराने गृह युद्ध की समाप्ति संबंधी शांति वार्ता तक लाया जा सके। एक अफगान अधिकारी ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री जालमे रसूल अपनी एक दिन की अफगानिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे कुछ और तालिबान को रिहा करने का आग्रह करेंगे। पाकिस्तान को तालिबान का हमदर्द माना जाता है और अफगानिस्तान में लंबे समय से ठप्प पड़ी शांति प्रक्रिया को दोबारा पटरी पर लाने के लिए उसमें पाकिस्तान का सहयोग जरूरी है। हालांकि अफगानिस्तान और अमेरिका की सरकारें पाकिस्तान पर बागियों की सहायता करने का आरोप लगाती रही हैं। पाकिस्तान को इससे इंकार है। अफगानिस्तान में 2014 में चुनाव होने वाले हैं और वहां तैनात विदेशी सेनाएं भी उस समय तक वहां से वापस जा चुकी होंगी इसलिए अफगानिस्तान और उसके अन्तरराष्ट्रीय सहयोगी देश चाहते हैं कि तालिबान के साथ शांति वार्ता के जरिए टकराव को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया जाए।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:01 AM
अमेरिकी ड्रोन निशाना चूका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरीस्तान कबायली इलाके में अमेरिका के एक ड्रोन द्वारा दागे गए दो प्रक्षेपास्त्र संदिग्ध उग्रवादियों को निशाना बनाने से चूक गए। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन विमान ने दक्षिणी वजीरीस्तान एजेंसी के शिन वरसाक इलाके में कल एक खेत में कुछ आतंकवादियों को टहलते देखा। यह स्थान अफगान सीमा के नजदीक है। सुरक्षा अधिकारियां के हवाले से टेलीविजन चैनलों ने बताया कि प्रक्षेपास्त्रों के निशाना भटकने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह इलाका सरकार समर्थक तालिबान कमांडर मुल्ला नजीर का गढ है, जिन्हें कल सात लोगों की जान लेने वाले एक आत्मघाती हमले में मामूली चोटें आई थीं। अमेरिका पाकिस्तान में अपना ड्रोन अभियान जारी रखे हुए है हालांकि सरकार का कहना है कि इस तरह के हमलों से कोई फायदा नहीं होगा और यह देश की संप्रभुता का उल्लंघन है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:01 AM
चीन अपना रहा है विस्तारवादी नीतियां : जनरल वी. के. सिंह

भोपाल। पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह ने कहा है कि चीन आज भी अपनी विस्तारवादी नीति अपना रहा है, जिसकी आड में वह दूसरे देशों की जमीन हथियाने का प्रयास करता है। सिंह ने यहां ‘चीनी विस्तारवाद के खतरे एवं हमारा दायित्व’ विषय पर मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि गलत साहित्य एवं गलत नक्शों के जरिये पहले वह अन्य पड़ोसी देशों की जमीन पर दावा करता है और उन्हें हथियाने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में होने वाली ज्यादातर राष्ट्रविरोधी गतिविधियां भी चीन से संचालित होती रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सेना वहां के हालात से निपटने में सक्षम है। सिंह ने उत्तर पूर्व में चलने वाली विद्रोहात्मक गतिविधियों के लिये केन्द्र की उपेक्षा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश शक्तिशाली हो तो हर चुनौती का सामना सफलता पूर्वक किया जा सकता है। देश में नक्सली गतिविधियों के फैलाव पर चिंता जाहिर करते हुए सिंह ने कहा कि वर्ष 1990 में देश के केवल 50 जिले ही नक्सलवाद से प्रभावित थे, लेकिन आज 270 जिले नक्सलवाद से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि यदि इसे प्रभावी ढंग से रोका नहीं गया तो देश संकट के कगार पर पहुंच जाएगा। उन्होंने देश में नक्सलवादी गतिविधियों की सबसे बडी वजह विकास में इन क्षेत्रों की उपेक्षा और आर्थिक सामाजिक अन्याय को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यदि नक्सलवाद पर नियंत्रण पाना है तो इन कारणों को समाप्त करना होगा। पूर्व थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि एक बार उनके कार्यकाल में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सैन्य कार्रवाई को अनुरोध केन्द्र से किया गया था लेकिन सरकार ने यह कहते हुए इसे ठुकरा दिया था कि सेना अपने ही देश के लोगों पर गोली नहीं चला सकती। उन्होने भ्रष्टाचार तथा सामाजिक आर्थिक विषमता को देश की वर्तमान समस्याओं के लिये सबसे बडा खतरा बताते हुए इनके खिलाफ जागरुकता पैदा करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के कारण देश को जाति धर्म के आधार पर बांटने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगाने को कहा।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:02 AM
आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अय्यर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन कार्यवाही की मांग

नई दिल्ली। आसन के समक्ष आकर हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ मनोनीत सदस्य मणिशंकर अय्यर की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज राज्यसभा में सपा, भाजपा और वाम सहित कई दलों के सदस्यों ने भारी विरोध जताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा और ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग की। सदन में यह मुद्दा उठाए जाने पर उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि इस विषय पर अय्यर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए। उसके बाद ही सदन को इस मुद्दे पर आगे विचार करना चाहिए। प्रश्नकाल खत्म होते ही सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि अय्यर की यह टिप्पणी न केवल कुछ सदस्यों बल्कि पूरे सदन की अवमानना है। उन्होंने मांग की कि अय्यर को सदन में बुलाया जाए और उनसे इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा जाए। अग्रवाल ने कहा कि यदि अय्यर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही चले। सपा सदस्य की इस मांग का भाजपा, राजद, वाम, अगप आदि दलों के सदस्यों ने समर्थन करते हुए कहा कि अय्यर को इस मुद्दे पर फौरन सफाई देनी चाहिए। उत्तेजित सदस्यों को शांत करते हुए कुरियन ने कहा कि यदि सदस्य इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें समुचित नोटिस देना चाहिए। उन्होेंने कहा कि नोटिस पर सभापति विचार करेंगे। इस मामले में वह स्वत: आधार पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अय्यर के बयान से पूरे सदन का अपमान हुआ है। अय्यर राजनयिक रह चुके हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि सदस्यों और सदन के बारे में कोई ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे उनका अपमान हो। उन्होंने भी कहा कि अय्यर को अपना बयान वापस लेना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि यदि अय्यर ने ऐसा कोई बयान दिया है तो वह पूरी तरह से अनुचित है। उन्होने कहा कि वह इस संबंध में अय्यर से बात करेंगे और कहेंगे कि वह सदन में आकर सदस्यों से क्षमा याचना करें तो अच्छा है। कई सदस्यों द्वारा इस पर आपत्ति जताने के बाद शुक्ला ने कहा, ‘यदि उन्होंने ऐसी कोई टिप्पणी की है तो मैं सबसे पहले अपनी ओर से क्षमायाचना करता हूं...। यदि उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं उनसे कहूंगा कि वह सदन में आकर सदस्यों से माफी मांगें।’ गौरतलब है कि अय्यर ने संसद से बाहर कल आसन के समक्ष आकर हंगामा करने वाले सांसदों की तुलना कथित तौर पर जानवरों से की थी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:03 AM
केरल में माकपा कल से ‘आग श्रृंखला’ का आयोजन करेगी

तिरुवनंतपुरम। अपने अभियान के तहत ‘मानव श्रृंखला’ एवं ‘मानव दीवार’ बनाने के बाद केरल की माकपा कल ‘आग श्रृंखला’ का आयोजन करेगी जिसमें महिलाओं सहित हजारों पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे । ये लोग एलपीजी पर सब्सिडी में कमी जैसी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में पूरे राज्य में राजमार्गों के किनारे खाना पकाएंगे । पार्टी नेताओं के मुताबिक उत्तर में मंजेश्वरम से लेकर दक्षिण में पारासाला तक राजमार्गों के किनारे करीब दस लाख ईंट या पत्थर के चूल्हे बनाए जाएंगे जिस पर हजारों पुरुष एवं महिलाएं खाना पकाकर आम आदमी की समस्याओं को उजागर करेंगे । उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी 28 हजार शाखा समितियों के माध्यम से 30 लाख से ज्यादा लोगों को भागीदार बनाने की योजना बना रहे हैं । एक चूल्हे के पास पूरा परिवार जुटेगा और खाना पकाएगा ।’’ उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से मूल्य वृद्धि और एलपीजी सिलेंडरों की सब्सिडी में कटौती सहित कई मुद्दों को उजागर किया जाएगा जिससे आम लोग बुरी तरह परेशान हैं । चूल्हों को शाम साढे चार बजे के बाद जलाया जाएगा जहां भागीदार बर्तन, पानी, चावल आदि के साथ जुटेंगे । माकपा के राज्य सचिव पिनयारी विजयन और उनके परिवार के लोग राज्य की राजधानी में प्रदर्शन में शामिल होंगे जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता वी. एस. अच्युतानंदन वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:04 AM
ओसामा को मार गिराने की कीमत है पाक के साथ संबंधों में आयी दरार

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक शीर्ष सहयोगी ने कहा है कि पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एकतरफा कार्रवाई में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद विश्व को सबसे वांछित आतंकवादी से मुक्ति दिलाने की कीमत पाकिस्तान..अमेरिका संबंधों में आयी दरार के रूप में चुकानी पड़ रही है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोलिनॉन ने कहा, ‘मई 2011 में बिन लादेन के ऐबटाबाद स्थित परिसर के खिलाफ कार्रवाई वह कार्रवाई थी जिस पर पाकिस्तान सरकार ने संप्रभुता के मुद्दे के रूप में कड़ी प्रतिक्रिया की थी। मेरा मानना है कि हमने एकतरफा कार्रवाई का जो निर्णय किया था वह सही था।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब हम निर्णय कर रहे थे तब हम वास्तव में समझ रहे थे कि एक कीमत चुकानी होगी और निश्चित रूप से वह पाकिस्तान के साथ मुश्किल संबंधों के रूप में सामने आएगी।’ डोलिनॉन ने यह बात ‘विश्व परिवर्तन में अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं’ पर एक विदेशी नीति रणनीतिक फोरम में अपने बयान के बाद प्रश्नों का उत्तर देते हुए कही।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:04 AM
विश्व में सर्वाधिक तपेदिक रोगी भारत में

नई दिल्ली। सरकार ने आज स्वीकार किया कि विश्व भर में सर्वाधिक तपेदिक रोगी भारत में है और इस रोग के कारण प्रति वर्ष लगभग तीन लाख लोगों की मौत होती है। लोकसभा में पी करूणाकरन के एक प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अबू हसम खान चौधरी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार 2009 में 20 लाख नये तपेदिक रोगियों का पता चला, जिसमें से 2.8 लाख लोगों की मौत इस रोग के कारण हुई। मंत्री ने कहा कि देश में बीसीजी टीका उपलब्ध है। बीसीजी टीका बाल्यावस्था में होने वाले गंभीर प्रकार के तपेदिक रोग के प्रति संरक्षण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में देश में वैकल्पिक तपेदिक रोग टीका उपलब्ध नहीं है, फिर भी कुछ टीके तैयार किये जा रहे हैं जो अभी शुरूआती चरण में है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:05 AM
मुर्सी ने आखिरकार लोगों को संबोधित किया, घोषणा के बारे में बोले

काहिरा। मिस्र में एक हफ्ते की राजनीतिक अशांति और इस्लामवादियों एवं अन्य समूहों के बीच संभावित टकराव की आशंका के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ने अंतत: लोगों को संबोधित किया और उस संवैधानिक घोषणा के बारे में बोले जिससे तनाव उत्पन्न हो गया था । मुर्सी ने बीती रात सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित साक्षात्कार में कहा, ‘घोषणा वर्तमान अवधि की जरूरतों को पूरा करती है और जनमत संग्रह से संविधान के मंजूर होते ही खत्म हो जाएगी ।’ मुर्सी ने घोषित आदेश के जरिए नया संवधिान लागू होने और नयी संसद चुने जाने तक अपने सभी फैसलों को न्यायिक समीक्षा के दायरे से बाहर कर दिया था । राष्ट्रपति ने साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने राष्ट्र में व्याप्त खतरे को समझा और स्थिति से निपटने के लिए ‘काफी सावधानी से शल्य चिकित्सा’ की । सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि मुर्सी लोगों को इस बात के लिए बाध्य कर रहे हैं कि वे या तो इस्लामवादियों द्वारा तैयार किए गए संविधान को स्वीकार करें या फिर ऐसे राष्ट्रपति के साथ रहें जो इस घोषणा के चलते शक्तिशाली तानाशाह होगा । मुस्लिम ब्रदरहुड के मुहम्मद बाडी ने आरोप लगाया कि पूर्व शासन के बचे हुए तत्व लोकतंत्र की स्थापना में विलम्ब करने के लिए संकट पैदा कर रहे हैं और देश के नए संविधान के पूर्ण होने की प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘इसकी शुरुआत ससंद को भंग करने से हुई जो स्वतंत्र चुनाव से अस्तित्व में आई थी और जिसमें तीन करोड़ लोग शामिल हुए। अब वे संविधान सभा को भंग करना चाहते हैं ।’

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:05 AM
ब्रिटेन में आने वाले प्रवासियों की संख्या में गिरावट

लंदन। ब्रिटेन में प्रवासियों की संख्या में गत 20 वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कल जारी किये गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 में कुल 536000 विदेशी देश में रहने आये जो कि एक वर्ष पहले की संख्या से 42 हजार कम है। डेली मेल के अनुसार मंदी के समय वर्ष 1991 के दौरान देश में आने वाले प्रवासियों की संख्या में 61 हजार की कमी आने के बाद से यह गिरावट सबसे बड़ी गिरावट है। यह संख्या वर्ष 2004 के बाद से सबसे कम है जब पूर्वी यूरोपीय हजारों श्रमिकों को देश में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। देश में आने वाले प्रवासियों की संख्या में इस कमी का मुख्य कारण छात्र वीजा पर प्रवासियों की संख्या में नाटकीय कमी आना है। मंत्रियों ने कहा कि यह कदम मौजूदा आंकड़े को 1990 के दशक के दौरान के प्रवासी आंकड़ों के बराबर लाने के सरकार के प्रयास की सफलता है । गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 26 प्रतिशत कम छात्र वीजा जारी किये गए। इसके साथ ही यूरोपीय संघ से बाहर के कम कुशल कारीगरों को जारी किये जाने वाले वीजा पर भी सख्त नियंत्रण था। यह आंकड़ा गृह मंत्री थेरेसा मे और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के लिए एक राहत है जिन्होंने प्रवासियों की संख्या एक लाख के नीचे लाने का वादा किया है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:06 AM
गिरफ्तार विधायक को पांच सितारा सुविधाएं दी जा रही हैं : अन्ना

अहमद नगर। अन्ना हजारे ने आरोप लगाया है कि जलगांव हाउसिंग घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार विधायक सुरेश जैन को ‘पांच सितारा’ सुविधाएं दी जा रही हैं । उन्होंने जेल अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है । हजारे ने बुधवार को चार दिवसीय ओडिशा यात्रा पर रवाना होने से पहले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मीरा बोरवानकर को इस संबंध में पत्र लिखा है । यह जानकारी आज यहां अन्ना के निकट सहयोगी वकील श्याम असावा ने दी । पत्र में हजारे ने कहा कि जैन को उच्च न्यायालय ने जमानत देने से इंकार कर दिया । 12 मार्च 2012 को गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन अधिकतर वक्त अस्पताल में बिताने का प्रयास कर रहे हैं न कि जेल में । हजारे ने अपने पत्र में लिखा है कि जैन को तीन नवम्बर को मुंबई के आर्थर रोड जेल में लाया गया लेकिन उन्हें तुरंत संत जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें पांच सितारा सुविधाएं मिल रही हैं । जेल के कुछ अधिकारी यहां उनके लिए सुविधाएं जुटा रहें हैं । उन्होंने उनके खिलाफ जांच की मांग की है । असावा ने कहा कि आरोपी को मुहैया कराई जा रही विशेष सुविधाओं के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन विशेष कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा । वर्ष 1990 के दशक में शिवसेना-भाजपा शासन के दौरान आवास मंत्री रहे जैन को कथित रूप से एक बिल्डर का पक्ष लेने और 29 करोड़ रुपये की अनियमितता में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:06 AM
मोदी के खिलाफ भट्ट की पत्नी को उम्मीदवार बनाने से खुली कांग्रेस की कलई :भाजपा

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी को उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा ने कांग्रेस की आज कड़ी आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘कांग्रेस आज पूरी तरह बेनकाब हो गई है। पिछले दस साल से वह घृणा प्रचार चला रही है ... उसने गुजरात को बदनाम किया। और संजीव भट्ट को बड़े मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि भट्ट की पत्नी को गुजरात विधानसभा चुनाव में उतार कर यह अब स्पष्ट हो गया है कि भट्ट के पीछे कौन शक्तियां काम कर रही हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब इस बारे में कोई शक नहीं रह गया है कि पिछले दस साल से भट्ट ने मोदी सरकार के खिलाफ जो मुहिम चलाई उसके पीछे कांग्रेस थी। ‘यह गुजरात के खिलाफ कांग्रेस प्रायोजित मुहिम थी और अब चुनाव में गुजरात की जनता कांग्रेस को इसके लिए अच्छा सबक सिखाएगी।’ श्वेता ने आज अहमदाबाद में घोषणा की कि वह मणिनगर चुनाव क्षेत्र से मोदी के विरूद्ध कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगीं। उन्होंने कहा, ‘जी हां, मैं मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडूंगी।’ भट्ट ने उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामे में आरोप लगाया था कि 2002 के दंगों में मोदी सह अपराधी थे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:08 AM
मातृभूमि के प्रबंध निदेशक को केरल रत्न पुरस्कार

लंदन। मलयालम भाषा के प्रमुख अखबार समूह ‘मातृभूमि’ के प्रबंध निदेशक एम पी वीरेंद्रकुमार को मीडिया के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए ‘केरल रत्न पुरस्कार’ दिया गया है । यूके केरल बिजनेस फोरम के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और केरलीयम के ब्रिटेन चैप्टर के अध्यक्ष टी हरिदास ने कल रात प्रतिनिधि सभा में आयोजित एक समारोह में वीरेंद्र कुमार को ‘श्रेष्ठ मीडिया पर्सन ’का यह पुरस्कार प्रदान किया । कुमार को दिए गए प्रशस्ति पत्र में उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ राजनीतिक नेता और लेखक’ कहा गया है जो कि केरल और अन्य स्थानों पर भी काफी मशहूर हैं । वे मातृभूमि के प्रबंध निदेशक है और अपने यात्रा वृतांतों के साथ साथ राजनीतिक विचारों के लिए जाने जाते हैं । अन्य पुरस्कार विजेताओं के नाम केरल के लोक निर्माण मंत्री वी के इब्राहिम कुंजू (श्रेष्ठ मंत्री), केरल विधानसभा में विपक्ष के उपनेता कोडियारी बालकृष्णन (श्रेष्ठ सांसद), मलयालम विश्वविद्यालय के कुलपति और अवकाशप्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के जयकुमार (श्रेष्ठ लोकसेवक) और आर पी कंपनी समूह के अध्यक्ष पद्मश्री डा रवि पिल्लई (श्रेष्ठ उद्योगपति) हैं ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:08 AM
भाजपा का पूर्व प्रत्याशी बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के गत चुनाव में इटावा जिले की जसवंत नगर सीट से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में राकेश पाल नामक व्यक्ति ने कल देर रात अपने मित्र के घर में अकेली पाकर उसकी पत्नी से कथित रूप से बलात्कार की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि महिला की चीख-पुकार सुनकर उसके दो देवरों ने पाल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि इस साल फरवरी-मार्च में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जसवंतनगर सीट से राकेश पाल को अपना प्रत्याशी बनाया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:08 AM
जब स्पीकर ने कहा, नारे मत लगाया करिये

नई दिल्ली। लोकसभा में आज उस समय माहौल हल्का फुल्का हो गया जब डेंगू पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा के एक सदस्य अपना नाम बुलाने के कुछ मिनट बाद सदन में पहुंचे। चर्चा की शुरूआत करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल का नाम लिया लेकिन उस समय वह सदन में नहीं थे। भाजपा की ओर से अनेक विषयों पर चर्चाओं में सक्रियता से भाग लेने वाले मेघवाल को स्पीकर की आंखें खोज रहीं थीं और उनके सदन में नहीं दिखाई देने पर मीरा कुमार ने सपा के शैलेंद्र कुमार को बोलने की इजाजत दी। शैलेंद्र कुमार जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए तभी मेघवाल सदन में पहुंच गये और बोले कि ‘नारे ज्यादा लगाये थे इसलिए पानी पीने गया था।’ इस पर स्पीकर मीरा कुमार ने भी यह कहने में देर नहीं लगाई कि ‘आगे से (नारे) मत लगाया करिये।’ इस बीच शैलेंद्र कुमार बैठ गये और मेघवाल ने ही चर्चा की शुरूआत की। प्रश्नकाल के बाद डेंगू पर चर्चा शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य रियायती एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बढाकर 24 करने की मांग कर रहे थे जिस पर भाजपा के सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:09 AM
मृत्युभोज को सामाजिक कुरीति बताए जाने का भाजपा ने किया विरोध

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज सपा के एक सदस्य द्वारा मृत्युभोज के नाम पर भारी भरकम खर्च पर रोक लगाए जाने की मांग का भाजपा के कई नेताओं ने भारी विरोध किया और इस मुद्दे को सदन में उठाए जाने को ही संविधान की भावना के विपरीत बताया। सदन में शून्यकाल के दौरान सपा के दर्शन सिंह यादव ने विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारे देश में हिंदू लोग अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों के मृत्युभोज पर भारी रकम खर्च करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक कुरीति है और इस पर रोक लगाए जाने की जरूरत है। उनकी इस मांग का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा के बलवीर पुंज ने कहा कि मृत्युभोज लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है। इस तरह की मांग सदन में उठाना लोगों की भावना के साथ खिलवाड है और इस मुद्दे को उठाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी। भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने भी पुंज का समर्थन करते हुए कहा कि देश के संविधान में सभी धर्मों के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया गया है। मृत्युभोज आस्था से जुड़ा मामला है और संविधान इसके साथ छेडछाड की इजाजत नहीं देता। इसी दल की नजमा हेपतुल्ला ने यह मुद्दा सदन में उठाए जाने पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों को सदन में उठाने की इजाजत देते समय संविधान की भावना का ख्याल रखा जाना चाहिए। इस पर उपसभापति पी जे कुरियन ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर विचार करेंगे और यदि कोई भी बात संविधान की भावना के खिलाफ पायी गयी तो उसे रिकार्ड से हटा दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:09 AM
मिस्र की संविधान सभा ने संविधान का मसौदा स्वीकार किया

काहिरा। मिस्र की संविधान सभा ने आज लंबे सत्र के बाद संविधान के मसौदे को मंजूरी दे दी, जिसमें इस्लामी मूल्यों को तरजीह दी गई है। लिबरल सदस्य इसके खिलाफ हैं क्योंकि वह इसे देश में बोलने और धर्म की आजादी पर पाबंदी की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं। मिस्र के सरकारी टेलीविजन के अनुसार संविधान के जिस मसौदे को मंजूर किया गया है उसमें इस्लाम को देश का धर्म बताया गया है और शरिया अथवा इस्लामी कानून को ‘‘कानून का मुख्य स्रोत’’ बताया गया है। इस्लाम के मानने वालों के वर्चस्व वाली संविधान सभा ने मसौदे को राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के पास भेज दिया है, जो जनमत संग्रह के जरिए इसपर लोक सहमति हासिल करेंगे। संविधान सभा के लिबरल और वामपंथी सदस्य तथा चर्च के प्रतिनिधियों ने इस्लामवादी बहुमत सदस्यों द्वारा अपने विचार थोपने के विरोध में मसौदे के निर्माण से अपने हाथ खींच लिए। यह संविधान पिछली हुस्नी मुबारक सरकार के संविधान से कुछ अलग नहीं है। मुबारक को पिछले वर्ष फैली अस्थिरता के बाद राष्ट्रपति का पद छोड़ना पड़ा था। मसौदे में कहा गया है कि मिस्र के इसाईयों और यहूदियों के लिए कानून के मुख्य स्रोत के तौर पर इसाईयत और यहूदियों के धर्मग्रंथों का सहारा लिया जाएगा। सभा ने एक नये आलेख को मंजूरी दी, जिसके अनुसार शरिया से जुड़े मामलों में अल अजहर मस्जिद और विश्वविद्यालय, सुन्नी मुस्लिम धर्माधिकारियों से परामर्श लेना जरूरी होगा। नये संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का दो बार का कार्यकाल चार चार वर्ष का होगा। मसौदे का विरोध करने वालों का कहना है कि इसमें पारिवारिक मूल्यों को बढावा देने संबंधी प्रावधान का अभाव होने के कारण इसका इस्तेमाल बोलने की आजादी सीमित करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा पुरूष और महिलाओं के बीच समानता स्थापित करने के लिए भी कोई प्रावधान निर्धारित नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:10 AM
सांसद को आया गुस्सा

नई दिल्ली। लोकसभा में आज एक विधेयक पर चर्चा के दौरान समय में कटौती किए जाने के कारण बीजू जनता दल के वरिष्ठ सदस्य भृतुहरि मेहताब को गुस्सा आ गया । ‘गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन विधेयक’ पर सदन में हो रही चर्चा के दौरान मेहताब अपने विचार रख रहे थे कि इसी बीच आसन की ओर से उन्हें जल्दी अपनी बात खत्म करने को कहा गया। जब कई बार उन्हें टोका गया तो मेहताब गुस्से में आ गए और कहा कि जब ऐसे ही चर्चा करनी है तो चर्चा कराने का मतलब क्या है । उन्होंने कहा कि जब छोटे दलों के सदस्यों को बोलने नहीं दिया जाएगा तो चर्चा में केवल कुछ दो तीन बड़े दल ही भाग लेंगे । हालांकि वह तुरंत ही शांत हो गए और आसन से कहा कि वह केवल तीन मिनट में अपनी बात खत्म कर देंगे ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:10 AM
नेपाल के साथ पहली बार भारत कर रहा सीमा स्तर की वार्ता का आयोजन

नई दिल्ली। नेपाल के साथ पहली बार भारत सीमा स्तरीय वार्ता का आयोजन कर रहा है। इस सप्ताह के अंत में पड़ोसी देश से आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) का एक प्रतिनिधिमंडल पांच दिवसीय दौरे पर आ रहा है। देश का सीमा सुरक्षा बल, नेपाली एपीएफ का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अपने प्रमुख और महानिरीक्षक कोश राज ओंटा की अगुवाई में दो दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगा। यहां पर एपीएफ की सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ वार्ता होगी। एसएसबी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई इसके महानिदेशक प्रणय सहाय करेंगे जो कि अतिरिक्त प्रभार के तौर पर बल का पद संभाल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:11 AM
चुनाव सहयोग पर भारत, लीबिया के बीच समझौता

नई दिल्ली। भारत ने चुनाव सहयोग के लिए आज लीबिया के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत और लीबिया के हाई नेशनल इलेक्शन कमिशन के उपाध्यक्ष नजीब अब्देससलाम मोहम्मद अराबिटी ने करार पत्र पर हस्ताक्षर किया। इस मौके पर चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा, नसीम जैदी तथा उनके लीबियाई समकक्ष अल्तहर अबद अल्ला ग्राफ, मोहम्मद अल्साडिग अबो हेडमा और मसूर अम्र अलनामी मौजूद थे। सहमति पत्र का मकसद चुनाव प्रक्रिया में सूचना, अनुभव के आदान-प्रदान, कर्मियों को प्रशिक्षण, चुनाव संबंधी सामग्रियों का उत्पादन, वितरण आदि के बारे में अपनी विशेषज्ञता बांटना है। संपत ने उम्मीद जतायी कि समझौते से चुनाव आयोग और लीबिया में नवगठित आयोग के बीच आपसी तालमेल में इजाफा होगा।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:13 AM
अदालत ने दिया कोठा बंद कराने का निर्देश, दो महिलाओं को जेल

नई दिल्ली। एक नेपाली महिला को वेश्यावृत्ति में धकेलने के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने एक यौनकर्मी को सात साल, जबकि उसके कोठे के मालिक को तीन साल जेल की सजा सुनाई । यौनकर्मी मधु और कोठा की मालकिन बाला को जेल की सजा सुनाते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने बाला का कोठा बंद कराने के निर्देश जारी किए और पुलिस को इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया। 20 साल की नेपाली महिला दिल्ली गर्भपात कराने पहुंची थी और उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया । अदालत ने आदेश दिया, ‘सवाल के दायरे में आए परिसर को कोठे के तौर पर चलाया जा रहा था , इसलिए अनैतिक तस्करी (निवारण) कानून की धारा 18 के तहत मैं अपने अधिकारों का उपयोग करना उचित मानती हूं और इसे बंद करने का निर्देश देती हूं ।’ उन्होंने कहा, ‘एसएचओ थाना कमला नगर कोठा के लोगों को हटाने के बाद सात दिनों के भीतर इसे बंद करना सुनिश्चित करेंगे ।’

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:13 AM
प्रदेशों के अध्यादेश का रास्ता अपनाने पर प्रणब ने जताई चिंता

चेन्नई। अध्यादेश के माध्यम से कानून लाने के प्रदेश सरकार के तरीके पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि विधायिका की अनुमति के बिना उन्हें लागू करना संविधान का उल्लंघन है और ‘बेहद परेशान करने वाला’ है । तमिलनाडु विधानसभा की हीरक जयंति उत्सवों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक गंभीर चिंता के विषय को मैं इस मौके पर उठाउंगा और वह है अध्यादेश के माध्यम से कानून लाने की कुछ राज्यों की प्रवृत्ति ।’ उन्होंने कहा, ‘अध्यादेश को तत्काल जरूरत के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए ।’ प्रणब ने कहा, ‘अगर विधानसभा उन्हें पारित करने में नाकाम रहती है तो ऐसे अध्यादेशों को स्वाभाविक मौत मरना चाहिए । अगर उन्हें बार बार बिना विधानसभा की इजाजत के बिना लागू किया जाता है तो यह बहुत परेशान करने वाला है ।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी कार्रवाई मेरे विचार से संविधान की योजना से विचलन है ।’ राष्ट्रपति ने कहा कि अध्यादेश को केवल अविलंब जरूरत के तौर पर लाने की जरूरत होती है और इसे संसद के अगले सत्र में पारित करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि कुछ प्रदेश बार बार अध्यादेश लाते हैं जोकि सही चलन नहीं है ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 01:14 AM
देश में विदेशी कंपनियों के प्रवेश पर हजारे ने एतराज जताया

जगतसिंहपुर (ओडिशा)। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने स्टील कंपनी पॉस्को सहित विदेशी कंपनियों के प्रवेश का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे निवेशक अपने लाभ के लिए उद्योग लगाने के नाम परे देश की प्राकृतिक संसाधन का दुरूपयोग करते हैं। हजारे ने यहां पर एक किसान रैली में कहा, ‘देश में पॉस्को सहित सभी विदेशी कंपनियों के प्रवेश पर ब्रेक लगाया जाना चाहिए क्योंकि वे यहां अपने लाभ के लिए संसाधन का दोहन करते हैं और किसानों की भूमि लूटते हैं।’ हजारे ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार प्रभावित लोगों से राय मशविरे के बिना ही ऐसे उद्योगों की स्थापना का निर्णय लेती है। उन्होंने कहा, ‘किसानों की इच्छा के विपरीत कृषि और गैर कृषि योग्य भूमि जबरदस्ती छीनकर कंपनियों को दी गयी। भूमि गंवाने वाले और उजड़ने वाले किसान जब विरोध में आवाज उठाते हैं तो उनके आंदोलन को लाठी और गोलियों से दबाया जाता है।’

malethia
01-12-2012, 09:51 AM
नरेंद्र मोदी की आमदनी चपरासी से भी कम!



अहमदाबाद।। नरेंद्र मोदी की हर महीने की कमाई सुनकर हैरत में पड़ सकते हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन के दौरान जो शपथ पत्र भरा है उसके मुताबिक उनकी सैलरी सीनियर सरकारी क्लर्क और चपरासी से भी कम है। मोदी की 2011-12 की कमाई 1 लाख 50 हजार 630 रुपए है। मतलब मोदी की हर महीने की सैलरी 12 हजार 553 रुपए हुई। यह मंत्रियों के 66 हजार मंथली सैलरी का पांचवां हिस्सा है। एक विधायक को हर महीने करीब 56 हजार रुपए मिलते हैं।

इसके साथ ही उन्हें हाउस के साथ दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं। मंत्रियों को तो अलग से ट्रैवेल और महंगाई अलाउंस भी मिलते हैं। दिलचस्प यह है कि मोदी ने 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव में शपथ पत्र भरते वक्त अपने वार्षिक आय का उल्लेख नहीं किया था। वहीं मोदी ने इस बार अपनी अचल संपत्ति के बारे में भी बताया है। मोदी की एकमात्र प्रॉपर्टी गांधीनगर में है। 330 स्कॉयर मीटर में मोदी का एक छोटा सा घर है। इसे भी मोदी ने 2002 में राज्य सरकार की तरफ से भारी रियायत पर खरीदा था। इस प्रॉपर्टी की कीमत उन्होंने 2007 के चुनाव में शपथ पत्र भरते वक्त 30 लाख बताया था। इस बार उन्होंने एक करोड़ बताया है।

नरेंद्र मोदी के पास 45 ग्राम की चार गोल्ड रिंग हैं। रिंग की कीमत 1 लाख 23 हजार 777 रुपए है। 2007 में इनके पास तीन रिंग थी जिसकी कीमत 50 हजार रुपए थी। 2007 के मुकाबले मोदी का बैंक बैंलेंस बढ़ा है। 2007 में मोदी के अकाउंट में 8 लाख 55 हजार 651 रुपए थे जो कि 2012 में बढ़कर 27 लाख 24 हजार 409 रुपए हो गए। मोदी ने अपने इनवेस्टमेंट की भी जानकारी दी है। इन्होंने 2007 में 3 लाख 39 हजार 575 रुपए नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट में इनवेस्ट किया था जो 2012 में 4 लाख 917 रुपए हो गया है। नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच सालों में 39 लाख सैलरी ली है। इन्होंने अपना पेशा सोशल सर्विस बताया है।

malethia
01-12-2012, 09:57 AM
200 करोड़ के लिए हुआ पॉन्टी का कत्ल?


नई दिल्ली।। उत्तर प्रदेश के शराब और रियल ऐस्टेट कारोबारी पॉन्टी चड्ढा और उनेके भाई की हत्या ब्लैक मनी का पेच जुड़ गया है। पुलिस को इस शूटआउट में गहरी साजिश की बू आ रही है। पुलिस हत्याकांड को इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं सुखदेव सिंह नामधारी ने पॉन्टी के 200 करोड़ रुपये हड़पने के लिए दोनों भाइयों के बीच विवाद को हवा तो नहीं दी।

क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, सुखदेव सिंह नामधारी के अलावा उसके पीएसओ सचिन त्यागी और पॉन्टी के सिक्युरिटी मैनेजर नरेंद्र से पूछताछ में कुछ इसी तरह के संकेत मिले हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि पॉन्टी ने देश के बाहर भी कई एकड़ जमीन नामधारी के नाम से खरीदी थी। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि पॉन्टी की इन संपत्तियों को हड़पने के लिए नामधारी ने साजिश के तहत पॉन्टी और हरदीप चड्ढा के बीच विवादों के शोलों को हवा दी और इसे मुकाम तक पहुंचाया कि दोनों ने 17 नवंबर को एक-दूसरे पर बंदूक तान दी।

नए तथ्यों के खुलासे के बाद पुलिस अब डबल मर्डर की जांच इसी साल फरवरी में नोएडा में पॉन्टी के सीएसएम मॉल और छतरपुर के फॉर्म हाउस पर हुई इनकम टैक्स रेड से जोड़कर कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी और दिल्ली समेत पॉन्टी के कई ठिकानों पर रेड की सूचना पहले मिल गई थी। इसके बाद पॉन्टी ने करीब दो सौ करोड़ रुपये नामधारी को अपने पास रखने के लिए दे दिए थे।

पुलिस पहले ही दावा कर चुकी है कि सुखदेव सिंह नामधारी ने हरदीप चड्ढ़ा पर तीन गोलियां चलाई थीं। क्राइम ब्रांच ने नामधारी पर पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप भी लगाया है। क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अफसर ने कहा कि आगे की जांच बैलेस्टिक और फॉरेंसिक रिपोर्ट पर निर्भर है। अगर बैलेस्टिक रिपोर्ट से यह पता चल जाता है कि पॉन्टी के शरीर में नामधारी की गोली लगी थी, तो उसके लिए डबल मर्डर केस से बच निकलना पूरी तरह से नामुमकिन हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 03:44 PM
बलात्कार के मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

नासिक। शादी का झांसा देकर एक नर्स से कथित बलात्कार के आरोप में एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ नासिक शहर के अम्बाड थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर पंकज सुरेश कारे गोंडिया जिले में तैनात था। वह नासिक में सिडको का निवासी है। पच्चीस वर्षीय पीडित महिला ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है जहां पंकज पुलिस अधिकारी से बनने से पहले दाखिल था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि पंकज 2006 से उसे नासिक और पुणे में विभिन्न स्थानों पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सहायक पुलिस कमिश्नर हमराज सिंह राजपूत मामले की जांच कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 03:44 PM
पेना नीटो आज लेंगे मेक्सिको के राष्ट्रपति पद की शपथ, मंत्रिमंडल की घोषणा की

मेक्सिको। मेक्सिको में राष्ट्रपति का पद संभालने से एक दिन पहले एनरिक पेना नीटो ने अपने मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने करीबी सलाहकारों को महत्वपूर्ण पदों के लिए चुना है । पेना नीटो आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनके पद संभालने के साथ ही 12 साल के अंतराल के बाद उनकी पार्टी ‘इंस्टिट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी’ (पीआरआई) की सत्ता में वापसी हो जाएगी । पीआरआई मेक्सिको में 20वीं शताब्दी के दौरान अधिकांश समय सत्ता में रही थी। पेना नीटो के 16 सदस्यीय मंत्रिमंडल में केवल तीन महिला सदस्य हैं। इसमें वाम विचारधारा के कुछ निर्दलीय सदस्य और राष्ट्रपति फिलिप कोल्डरॉन के प्रशासन का एक मंत्री भी शामिल है। मंत्रिमंडल का स्वरूप कल मिग्यूल एंगेल ओसोरियो चोंग ने पेश किया। चोंग, पेना नीटो के मित्र हैं और वह उनकी सरकार में गृह मंत्री के तौर पर शामिल होंगे। पेना नीटो गृह मंत्रालय को ज्यादा शक्तियां देना चाहते हैं ताकि वह मादक पदार्थ माफिया के साथ देश में जारी संघर्ष के समन्वय की जिम्मदारी बेहतर तरीके से निभाए। इन संघर्षों में देश में पिछले छह सालों में 60,000 लोग मारे जा चुके हैं। अर्थशास्त्री लुईस विदेगराय देश के नए वित्त मंत्री होंगे। पेना नीटो ने कोल्डरॉन सरकार के वित्त मंत्री जोस एंटोनियो मिडे को देश का नया विदेश मंत्री बनाने की घोषणा की है।

jai_bhardwaj
01-12-2012, 09:26 PM
वाह!पत्रकारिता का सार्थक उपयोग। धन्यवाद बन्धु।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:47 PM
उमर की ‘श्रृंगार पेटी’ टिप्पणी का महिलाओं ने किया विरोध

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ‘मेक अप किट’ वाली टिप्पणी का राज्य महिला पंचायत सदस्यों ने आज विरोध करते हुए इस बयान को महिलाओं का ‘अपमान’ बताया। उमर के विधानसभा क्षेत्र गंदेरबल से काफी तादाद में महिला सदस्यों ने श्रीनगर और लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बीहमा चौक के पास एक मार्च निकाला। पंचायत की एक प्रदर्शनकारी सदस्य आयशा ने कहा कि उमर की टिप्पणी महिला सदस्यों का अपमान है जिन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए और जमीनी स्तर पर लोगों की बेहतरी के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से टिप्पणी वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि उन्होंने (महिला सदस्यों ने) पीडीपी से मेकअप किट लिया है तब सभी सदस्य इस्तीफा देने को तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:47 PM
चुनावी प्रक्रिया में अराजकता पैदा करने वालों पर अंकुश लगाया जाए

जयपुर। जयपुर में आज से शुरू हुए 11वे पीयूसीएल के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए तीस्ता सीतलवाड ने चुनाव प्रक्रिया में अराजकता पैदा करने वाले तत्वों से कडाई से निपटने की जरूरत बताई है। तीस्ता सीतलवाद ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में बाधा पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना सबसे बडी चुनौती है, ऐसे तत्वों को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने और चुनाव लडने पर रोक लगाने जैसे मुददे पर विचार कर निर्णय लेना चाहिए। तीस्ता ने मीडिया के बदल रहे नजरिये की चर्चा करते हुए कहा कि शिवसेना के बालासाहब ठाकरे के निधन पर सोशलसाइट पर टिप्पणी करने और उसे पसंद करने वाले मुददे को मीडिया ने जोरशोर से उठाया लेकिन गुजरात के सुन्दरनगर में गोलीबारी में ग्यारह लोगों की मौत पर मीडिया ने पूरी तरह अनदेखी की। तीस्ता ने कहा कि मीडिया को मानवाधिकार समेत अन्य मुददों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए जिसकी वर्तमान में अनदेखी की जा रही है। उन्होने शिक्षा के अधिकार कानून की कमियों की चर्चा करते हुए कहा कि जब तक खामियों को दूर नहीं किया जाएगा इस कानून का पूरा लाभ मिल पाना संदिग्ध है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:48 PM
सीधे नकदी हस्तांतरण सरकार का करिश्माई कदम : चिदंबरम

मुंबई। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गरीबों और जरुरतमंदों को नकदी के हस्तांतरण करने के सरकार के कदम के बारे में कहा कि यह किसी करिश्मा से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे नकदी के हस्तांतरण से सरकारी सहायता पहुंचाने में आड़े आने वाली खमियां दूर होंगी और गरीबों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख माणिकराव ठाकरे के अनुसार चिदंबरम ने केन्द्र की इस योजना की यह कहकर सराहना की कि यह किसी जादू से कम नहीं है। उन्होंने यहां पार्टी कार्यकताओं को नकदी के सीधे हस्तांतरण योजना का पूरा ब्यौरा दिया। विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली नकदी एक जनवरी 2013 से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाल दी जायेगी। दो दर्जन से अधिक योजनाओं को इसमें शामिल किया जायेगा। ठाकरे के अनुसार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में हुई इस चुनाव कार्यशाला में चिदंबरम ने कहा, ‘मौजूदा उंचे राजकोषीय घाटे और चालू खाते के घाटे के साथ साथ निवेश की धीमी गति को देखते हुये हमें कठोर उपाय करने पर मजबूर होना पड़ा है।’ ठाकरे ने कहा कि वित्त मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इन ठोस उपायों से अर्थव्यवस्था को मौजूदा कठिन दौर से बाहर निकालने में मदद मिलेगी और अगले दो साल के दौरान अर्थव्यवस्था आगे बढेगी। महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यशाला में हुये विचार विमर्श के बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि वैश्विक मंदी के बावजूद देश ने 2004 से लेकर 2008 के दौरान नौ प्रतिशत से उपर की आर्थिक वृद्धि दर बनाये रखी। जबकि राजग के कार्यकाल के दौरान स्थिति इसके बिल्कुल उलट रही। चिदंबरम ने कहा कि वर्तमान में देश में पूंजी निवेश को बढावा दिये जाने और ठोस राजकोषीय निर्णय लेने का समय है। उन्होंने कहा कि मार्च 2013 तक कम खर्च का समय जारी रहेगा। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी पार्टी कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल केवल विरोध के लिये सरकार की नीतियों का विरोध करते रहे हैं। खुर्शीद ने उदहारण दिया कि राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर क्रांति का सूत्रपात किया लेकिन विपक्ष ने उनका विरोध किया। आज देश राजीव के फैसले से वैश्विक नक्शे में इस क्षेत्र में गौरवशाली स्थान पर है।’ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहमान खान ने कार्यशाला में आये कार्यकताओं को अलपसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों पर उठाये गये कदमों के बारे में बताया। कार्यशाला में राज्य के सांसद, विधायक, मंत्री सहित करीब 200 पदाधिकारियों ने भाग लिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हा्ण ने भी पूरे दिन चली इस कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने खुदरा में एफडीआई के फैसले को न्यायोचित ठहराते हुये कहा कि छोटी दुकानों के बंद होने के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। ‘दुनिया में कहीं भी ऐसा नहीं हुआ।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:49 PM
संप्रग की नकदी हस्तांतरण योजना के खिलाफ स्वामी ने दी अदालत में जाने की चेतावनी

नई दिल्ली। संप्रग की नकदी हस्तांतरण योजना के खिलाफ भाजपा के चुनाव आयोग में जाने के एक दिन बाद राजग के घटक दल जनता पार्टी ने आज योजना को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए अदालत में जाने की चेतावनी दी । पार्टी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए इसके प्रमुख सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि पूरा मुद्दा किसी अन्य घोटाले की ओर संकेत करता है और इसका विरोध किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘यह एक संवैधानिक कदम है । भाजपा ने कहा है कि वह इसे संसद में उठाएगी, इसलिए मैं इंतजार करूंगा । लेकिन अगर कोई प्रस्ताव नहीं है तो मैं इस मुद्दे पर अदालत जाऊंगा।’ स्वामी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:53 PM
राजनीतिक गतिरोध के बीच कर्ण सिंह नेपाल दौरे पर

काठमांडो। नेपाल में राजनीतिक गतिरोध के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह के नेपाल दौरे से इस खबर को तूल मिल रहा है कि वह किसी राजनीतिक अभियान के मद्देनजर यहां आये हैं। कर्ण सिंह ने 2006 में नेपाल में प्रवर्तन में अहम भूमिका निभायी थी। सिंह ने कल यहां पहुंचकर मदन माहन मालवीय के 150वें जयंती समारोह में शिरकत की। शाम को वह राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष पशुपति शमशेर राणा द्वारा दिये गये भोज में शामिल हुये। राणा कर्ण सिंह के करीबी रिश्तेदार हैं। इस भोज में प्रमुख नेपाली नेताओं ने भाग लिया जिनमें माओवादी नेता प्रचंड, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला और पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा के नाम प्रमुख हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति सिंह यहां राष्ट्रपति राम बरन यादव को आमंत्रण देने आये हैं। राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि वह यहां किसी राजनीतिक अभियान पर आये हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा राम बरन यादव को 25 दिसंबर को डी लिट से सम्मानित किया जाना है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिंह अपने दौरे पर राजनीतिक विमर्श कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:53 PM
जी के संपादकों की जमानत पर सुनवाई टली
खामियों का जवाब देंगे डीसीपी

नई दिल्ली। जी समूह के संपादकों की जमानत याचिका पर सुनवाई दिल्ली की एक अदालत ने आज तीन दिसम्बर के लिए टाल दी । अदालत में अभियोजक और जांच अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी। इन संपादकों पर कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी से सौ करोड़ रुपये की उगाही करने के प्रयास का आरोप है । दोनों की अनुपस्थिति से क्षुब्ध मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव राव ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस चूक का जवाब देने का आदेश दिया है। जी न्यूज के प्रमुख सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया की जमानत याचिकाओं पर राव ने कहा, ‘इस अदालत से पूर्व में सूचना दिए जाने के बावजूद जांच अधिकारी और लोक अभियोजक क्यों नहीं उपस्थित हुए ?’ जमानत पर सुनवाई अब तीन दिसम्बर को होगी । जेल में बंद संपादकों की जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है और कल उन्होंने फिर से जमानत याचिका लगाई । समझा जाता है कि पुलिस आज अपना जवाब दायर कर मामले पर अपना विचार रखती । बहरहाल पूर्व में सूचना दिए जाने के बावजूद आईओ और पीपी के नहीं आने से अदालत ने मामले पर सुनवाई टाल दी । दोनों संपादकों को कल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में 14 दिसम्बर तक जेल भेज दिया गया । आईओ और पीपी को छोड़कर बचाव पक्ष के वकील रेबेका जॉन और जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि वकील रमेश गुप्ता मौजूद थे ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:54 PM
फरीदकोट अपहरण : आरोपी पहले भी बरी हो चुका है 10 मामलों में

फरीदकोट। पुलिस ने बताया कि बंदूक का भय दिखाकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला व्यक्ति पहले भी 10 मामलों में शामिल रहा है। अपहृत लड़की बाद में गोवा में मिली थी। पुलिस ने बताया कि निशान सिंह को 17 अन्य लोगों के साथ 15 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने के मामले में आरोपी बनाया गया है । उसके खिलाफ पहले भी 10 मामले रहे है जिसमें वह बरी हो चुका है। किशोर होने के कारण अदालत सिंह को धार्मिक स्थलों एवं अस्पतालों में सामुदायिक सेवा करने को कहा था। गौरतलब है कि दसवीं कक्षा की छात्रा का 24 सितंबर को दिन दहाड़े फरीदकोट से निशान सिंह और उसके सहयोगियों ने बंदूक का भय दिखाकर कथित तौर पर अपहरण कर लिया था। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी सिंह समेत सभी 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:54 PM
मांस खाने से इनकार पर ली बड़े भाई की जान

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के मुजरिया क्षेत्र में मांस खाने से इनकार करने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिकंदराबाद गांव में रूपकिशोर कल रात बाजार से मांस लेकर आया था और उसने अपने बड़े भाई भूदेव को खाने के लिये बुलाया था। उन्होंने बताया कि भूदेव के मांस खाने से इनकार करने पर रूपकिशोर उससे झगड़ पड़ा। बात बढने पर उसने अपने बड़े भाई के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में रूपकिशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:55 PM
एफडीआई पर अपना रुख साफ करें सपा बसपा-राजनाथ सिंह

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी और बसपा से खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति दिये जाने के सवाल पर अपना रुख साफ करने की मांग की है। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक तरफ तो सपा बसपा जनता के सामने एफडीआई के विरोध में बयानबाजी करते रहे है, मगर दूसरी तरफ कांग्रेसनीत संप्रग से उनकी मिलीभगत का अंदेशा होता है। सिंह ने कहा कि देश हित में वे सपा और बसपा से एफडीआई पर लोकसभा में नियम 184 के तहत होने वाली चर्चा के बाद मत विभाजन में सरकार के विरोध में मतदान की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मत विभाजन में हारने पर सरकार गिरने वाली नहीं है, मगर एफडीआई लागू होने से देश के सामने खड़ी चुनौती टल जायेगी और देश आर्थिक गुलामी के चंगुल में फंसने से बच जायेगा। कतिपय राजनीतिक दलों की इस नीति पर कि वे भाजपा के साथ मतदान नहीं करेंगे, पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने सवाल किया कि यदि कहीं आग लगी हो और भाजपा उसे बुझा रही हो तो क्या वे आग बुझाने में शामिल नहीं होगे। यह याद दिलाते हुए कि तत्कालीन वित्त मंत्री और अब देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद को आश्वस्त किया था कि संबंधित पक्षों को विश्वास में लिए बिना एफडीआई पर कोई निर्णय नहीं लिया जायेगा, सिंह ने कहा कि संसदीय इतिहास में कांग्रेसनीत संप्रग सरकार की तरफ से किसी भी सरकार ने संसद की ऐसी अवमानना नहीं की थी। उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक :कैग: पर कांग्रेस के हालिया हमलो का उल्लेख करते हुए कहा कि संसदीय संस्थाओं की अवमानना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है, जो संसदीय लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सब्सिडी के नगद हस्तांरण की योजना पर उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो कांग्रेस जनता के सामने इस तरह का चारा फेंकती है। याद दिलाया कि पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेसनीत संप्रग ने किसानो की कर्ज मांफी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि कोई कदम साफ नीयत से उठाया जाना चाहिए , तभी लोगों को उसका पूरा फायदा मिलता है। सिंह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी पर भी किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। कहा कि चुनाव के दौरान किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ कर देने की घोषणा की थी, सरकार बन गयी तो उसमें सहकारी ग्राम्य विकास बैंक का ही कर्ज माफ करने की शर्त लगा दी। सवाल किया कि उन किसानों का क्या होगा जिन्होंने सरकारी बैंको से कर्जा लिया है। उन्होंने आतंकवादी मामलो के आरोपियों पर से मुकदमे वापस लेने की दिशा में सपा सरकार की कथित कवायद का जिक्र करते हुए कहा कि यह कदम वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है , जो अति निन्दनीय है। उन्होंने गन्ने का पेराई सत्र शुरु हो जाने के बावजूद गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किये जाने के लिए अखिलेश यादव सरकार की आलोचना की और गन्ने का प्रति कुंतल 400 रुपये का समर्थन मूल्य घोषित किये जाने मांग की।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:56 PM
दिसंबर मध्य में भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो जायेंगे कल्याण-राजनाथ सिंह

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं और 10 से 15 दिसंबर के बीच इसकी औपचारिक घोषणा भी हो जायेगी। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान हुए सवालों के जवाब में कहा, ‘कल्याण सिंह को भाजपा में आया हुआ मान लीजिए, वे जनाधार वाले नेता हैं और आज सभी राष्ट्रवादी ताकतों के एकजुट होने की जरूरत है।’ उन्होंने इस संबंध में पूछे सवाल पर कहा कि वे (कल्याण) 10 से 15 दिसंबर के बीच औपचारिक रुप से भाजपा में शामिल हो जायेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा भाजपा छोड़कर अलग दल बनाने के बारे में हुए सवालों का पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘किसी कद्दावर नेता के पार्टी से जाने पर कुछ फरक तो पड़ता है ... मगर भाजपा एक राष्ट्रीय दल है और इसमें ऐसे नुकसान की भरपाई कर लेने की अंदरुनी ताकत मौजूद है ... कर्नाटक में भाजपा दोबारा भी सत्ता में आयेगी।’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को लेकर भाजपा के कतिपय नेताओं की विरोधी टिप्पणी का उल्लेख होने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एक राष्ट्रीय दल है ... कभी कभी एकाध बयान आ जाने को बहुत महत्व नहीं दिया जाना चाहिए।’ गडकरी को एक और कार्यकाल मिलने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने ‘क्यों नहीं..’ कहकर बात समाप्त कर दी। राजधानी लखनउ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी की इस कथित टिप्पणी पर सवाल होने पर कि अखिलेश प्रदेश चलाये और मुलायम देश चलाये, सिंह ने हंसते हुए कहा, ‘प्रदेश संभल नहीं रहा, देश की बात दूर है।’ सवाल जवाब के दौरान इस उल्लेख पर कि भाजपा को हमेशा सांप्रदायिक धु्रवीकरण से फायदा होता है, सिंह ने कहा, ‘भाजपा जाति और संप्रदाय के आधार पर राजनीति नहीं करती।’ उन्होंने इसी क्रम में आगे कहा, ‘सपा जब-जब सत्ता में आती है सांप्रदायिक तनाव बढता है... अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी यह बात समझ में आनी चाहिए।’

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:57 PM
कबड्डी विश्व कप पैसे की बर्बादी, सुखबीर का विज्ञापन : खैरा

जालंधर। पंजाब में आज से शुरू हो रहे तीसरे कबड्डी विश्वकप को जनता के पैसों की बर्बादी करार देते हुए कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि इसके आयोजन के कबड्डी का विकास नहीं होगा बल्कि यह पैसों को बर्बादी है । उप मुख्यमंत्री अपना विज्ञापन कर रहे हैं । वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने आज यहां आयोजित एक धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, ‘राज्य में कबड्डी विश्वकप करवाया जा रहा है । कहा जा रहा है कि प्रदेश में कबड्डी को बढावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है ।’ खैरा ने कहा, ‘सूबे के आधे से अधिक जिलों में कबड्डी का कोई कोच नहीं है । गांव, प्रखंड अथवा जिलास्तर पर कभी कोई टूर्नामेंट नहीं कराया गया । फिर सरकार कैसे दावा कर रही है कि प्रदेश में एक पखवाडे का एक टूर्नामेंट कराने से खेल को बढावा मिलेगा जबकि जमीनी स्तर पर कोई ढांचा नहीं है ।’ पूर्व विधायक ने आरोप लगाया, ‘यह टूर्नामेंट केवल आम जनता के पैसे कर बर्बादी है । इस टूर्नामेंट में करोडों खर्च कर उप मुख्यमंत्री सुखबीर आदल अपना विज्ञापन करा रहे हैं । इससे न तो राज्य में कबड्डी को बढावा मिलेगा और न ही खेल का कोई विकास हो सकेगा । सही मायने में सरकार अगर इस खेल को बढावा देना चाहती है तो उसे जमीनी स्तर पर कबड्डी का विकास करना होगा ।’

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:57 PM
कांग्रेस ने तृणमूल नेता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने आज तृणमूल कांग्रेस के एक दिवंगत नेता की पत्नी की इस मामले में सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वह केन्द्रीय गृह मंत्रालय को इस नेता के परिवार को मिल रही धमकियों के बारे में जानकारी देगी। डब्ल्यूबीपीसीसी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ‘कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के नेता तपन दत्त की संदिग्ध हत्या की सीबीआई जांच की उनकी पत्नी की मांग का समर्थन करती है, राज्य सरकार की निष्क्रियता के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सूचित किया जाएगा।’ हावड़ा जिले के बेली में तृणमूल कांग्रेस के नेता तपन दत्त की पिछले साल सितंबर में एक जलाशय को भरने को लेकर पैदा विवाद में कथित रूप से पार्टी सदस्यों द्वारा ही हत्या कर दी गई थी। भट्टाचार्य ने डब्ल्यूबीपीसीसी कार्यालय में कहा, ‘हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम इस घटना के बारे में और इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा परिजनों को दी जा रही धमकियों के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सूचित करेंगे।’ इस दौरान दत्त की पत्नी प्रतिमा भी मौजूद थीं। प्रतिमा ने कहा, ‘‘हमें लगातार धमकी मिल रही है और मैं हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग करती हूं।’

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:58 PM
रेडियो सेट विस्फोट : एनआईए, एटीएस ने जांच शुरू की

बीड़। महाराष्ट्र के बीड जिला स्थित कैज तहसील के कालेगांव में कल एक रेडियो सेट में हुए विस्फोट की राष्ट्रीय जांच एजेंसी और महाराष्ट्र एटीएस जांच कर रही है। इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस कंडक्टर एआर निंबालकर ने कल मुंबई-अंबेजोगई राज्य परिवहन की बस में एक रेडियो सेट पाया था। उन्होंने जब इसकी बैटरी बदलनी चाही तो इसमें विस्फोट हो गया। निंबालकर, उनकी पत्नी उषा, मां कुसुम और दो वर्षीय उनका पुत्र कुणाल इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय मांडलिक ने पीटीआई को बताया कि फोरेंसिक प्रयोगशाला की रिपोर्ट का इंतजार है और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) तथा एनआईए के अधिकारी घटना की जांच करने के लिए पहुंच गए हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 09:58 PM
नहीं हटेगा यू ट्यूब से मुस्लिम विरोधी फिल्म का ट्रेलर

लॉस एंजिलिस। कई मुल्कों में विवाद, विरोध और हिंसा का कारण बनी मुस्लिम विरोधी फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री द्वारा दायर फिल्म के ट्रेलर को यू-ट्यूब से हटाने की अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। लॉस एंजिलिस में एक जज ने सिंडी ली गार्शिया की याचिका खारिज कर दी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि गार्शिया के वकील इसके खिलाफ अपील करेंगे या नहीं। सितंबर में भी उनकी याचिका एक प्रांतीय अदालत में खारिज कर दी गई थी। इस फिल्म के कारण कई देशों में मुस्लिम नाराज हुए थे और दर्जनों लोगो की मौत हो गयी थी। गार्शिया का कहना है कि उसे फिल्म निर्माताओं ने धोखे में रखा और फिल्म की मूल पटकथा में मुस्लिमों का जिक्र नहीं था। फिल्म में उसकी आवाज को भी बाद में डब किया गया है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:00 PM
चीनी नेतृत्व में क्षेत्रीय विवाद सुलझाने की समझ की कमी

नई दिल्ली। बीजिंग स्थित एक प्रमुख संस्था के विचारक का मानना है कि चीन क्षेत्रीय विवाद को सुलझाना चाहता है लेकिन देश के नेतृत्व में इसका समाधान निकालने की समझ की कमी है। चाइना इंस्टीट्यूट आफ कंटेम्प्ररी इंटरनेशनल रिलेशन (सीआईसीआईआर) के शिष्टमंडल प्रमुख फेंग शांगपिंग ने यहां एक सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हम भारत के साथ सीमा विवाद समेत सभी क्षेत्रीय विवादों को सुलझाना चाहते हैं। चीनी नेताओं ने इन विवादों को को एक तरफ रखने का मन बनाया है क्योंकि हमारे पास इन्हें सुलझाने की समझ नहीं है।’ उन्होंने कहा कि चीनी सरकार भारत, जापान, वियतनाम और फिलिपीन समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ 40-50 वर्षो से क्षेत्रीय एवं सीमा विवादों को संघर्ष से बचने के प्रयास में लंबित रखे रही। शांगपिंग ने कहा, ‘ये मामले हाल के दिनों में सामने आए है जब हमारे सहयोगियों ने इन्हें फिर उठाया है। चीन का अपनी सीमा के पास कुछ द्वीपों को लेकर जापान के साथ विवाद चल रहा है । दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय अधिकार को लेकर उसका वियतनाम के साथ संघर्ष चल रहा है। लम्बे समय से चले आ रहे भारत-चीन सीमा विवाद के बारे में शांगपिंग ने कहा कि इन विवादों को 15-20 वर्ष पहले ही सुलझा लिया जाना चाहिए था तब इंटरनेट का अधिक उपयोग नहीं किया जाता था। उन्होंने कहा, ‘हम 15-20 वर्ष पहले ऐसा आसानी से कर सकते थे, लेकिन आज इंटरनेट के जमाने में जब लोगों में जागरूकता बढ गई है। इस तरह के दबावों के कारण चीजें काफी जटिल हो गई हैं।’ चीन के वैश्विक शक्ति बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर शांगपिंग ने कहा कि इस लक्ष्य का रास्ता अमेरिका के साथ संबंधों से शुरू नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक शक्ति बनने का चीन का लम्बा सफर भारत समेत अन्य पड़ोसी देशों के साथ संबंधों से शुरू होता है। हमें सहयोग करने की जरूरत है।’ अपनी संतुलन की रणनीति के तहत अमेरिका का अपनी नौसेना का बडा बेड़ा भारत में तैनात करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर शांगपिंग ने कहा कि यह पूरी तरह से व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए हो सकता है क्योंकि इस क्षेत्र में तेजी से बढती हुई अर्थव्यवस्थाएं हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:02 PM
मुक्केबाजी में जीत के साथ शुरूआत की फ्लिंटाफ ने

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20549&stc=1&d=1354384924

मैनचेस्टर। एंड्रयू फ्लिंटाफ ने हैवीवेट वर्ग में अमेरिका के रिचर्ड डासन के खिलाफ सफल पदार्पण किया लेकिन वह मुक्केबाजी जारी रखने के संबंध में पर्याप्त समय तक सोचने के बाद फैसला करेंगे। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान फ्लिंटाफ ने मैनचेस्टर एरेना में 5000 दर्शकों की मौजूदगी में डासन को अंकों के आधार पर 39.38 से हराया। डासन ने इससे पहले चार राउंड के इस मुकाबले के दूसरे दौर में उन्हें रिंग में चित कर दिया था। फ्लिंटाफ हालांकि रैफरी के नाकआउट की गिनती पूरी करने से पहले ही खड़े हो गए। इस 34 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह पेशेवर मुक्केबाजी को जारी रखने में बारे में फैसला करने से पहले क्रिसमस तक इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। मैंने पहले ही कहा था कि मैं शून्य से शुरूआत कर रहा हूं। मैं कुछ समय का ब्रेक चाहता हूं और क्रिसमस मनाना चाहता हूं। क्रिसमस के बाद मैं फैसला करूंगा कि क्या करना है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:03 PM
एफडीआई के लिए फेमा में संशोधन के समय वामदल मत विभाजन पर जोर देगा- करात

पटना। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने आज कहा कि खुदरा व्यापार में सीधे विदेशी निवेश (एफडीआई) का विरोध करने वाले दलों को जोड-तोडकर संप्रग इस मुद्दे पर संसद में बहुमत जुटाने में अगर सफल हो भी जाती है तो वाम दल उसे लागू करने के लिए फेमा में संशोधन के समय भी मत विभाजन पर जोर देगा। एफडीआई को लेकर वाम दलों भाकपा, माकपा, भाकपा-माले और फारवर्ड ब्लॉक के प्रदेश स्तरीय कन्वेंशन को आज यहां संबोधित करते हुए करात ने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार अमेरिका और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दबाव में खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने के बाद अब वह संसद में बहुमत जुटाने के लिए इसका विरोध करने वाले दलों को जोडने-तोडने में लगी है। उन्होंने खुदरा व्यापार में एफडीआई की अनुमति को देश विरोधी और जनविरोधी बताते हुए कहा कि अगर अपनी इस कोशिश में केंद्र सरकार कामयाब भी हो जाती है तो वाम दल लागू करने के लिए विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम :फेमा: में संशोधन के समय भी मत विभाजन पर जोर देगा। प्रकाश करात ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में बडी कंपनियों के उतरने से प्रत्येक वर्ष एक करोड रोजगार का सृजन होगा पर हकीकत यह है कि इसके कारण करीब पांच करोड लोगों की आजीविका छिन जाएगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका और मेक्सिको जैसे देशों में खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दिया जाना विफल साबित हुई। प्रकाश करात ने कहा कि मेक्सिको में खुदरा व्यापार के क्षेत्र वाली विदेशी कंपनियों पर नियामक कानून में परिवर्तन के लिए प्रशासन को घूस दिए जाने का आरोप लगा है और भारत में भी वालमार्ट की सहयोगी कंपनी भारती के चार वरिष्ठ अधिकारी भी भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दस लाख से अधिक आबादी वाले 53 शहरों, जिसमें पटना भी शामिल है, में विदेशी स्टोर खोले जाने की दलील में भी खोट है क्योंकि भारतीय कानून में इस तरह की पाबंदी नहीं है। रिलायंस के स्टोर को बंद किए जाने को लेकर केरल की माकपा सरकार द्वारा कानूनी सलाह लिए जाने के बाद यह सलाह मिलने कि वर्तमान कानून के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता, करात ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन और भारत के साथ जिन देशों का समझौता हुआ है उसके वर्तमान नियमों के मुताबिक मल्टी-ब्रांड रिटेल चैन के लिए एमएसएमई के आउटलेट्स से आवश्यक रूप से कम से कम 30 प्रतिशत उत्पाद लिया जाना भी संभव नहीं है। एफडीआई को लेकर वामदलों के इस कन्वेंशन के बाद में पत्रकारों से बात करते हुए करात ने कहा कि इसके खिलाफ वाम दल जनमत इकठ्ठा करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में करात ने समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उस दल ने एफडीआई को लेकर संप्रग को संसद में समर्थन करने का संकेत दिया है इसलिए हम लोग वोटिंग का इंतजार कर रहे हैं। भाकपा के पूर्व महासचिव ए बी वर्द्धन ने कन्वेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहन सरकार की आर्थिक नीति गरीब और अमीर के बीच खाई उत्पन्न करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आरोप लगाया कि खुदरा व्यापार से जुडे 20 करोड लोगों को दरकिनार कर कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दी है। करात और वर्द्धन ने संप्रग सरकार द्वारा 29 जन कल्याण योजनाओं में राशि स्थानांतरण के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार गरीबों को दो रूपये प्रति किलोग्राम की दर से जन वितरण प्रणाली के जरिए 35 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराने के बजाए इसके बदले राशि उपलब्ध कराने की बात कर रही है जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रयोग के तौर पर पूर्वी दिल्ली के इलाके में लाभान्वितों को चावल और गेंहू खरीदने के लिए 600 रूपये उपलब्ध कराए गए, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बढती मंहगाई के इस दौर में उस राशि से खुले बाजार से उक्त राशि से कितना अनाज खरीद सकेगा। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता राजाराम सिंह और उक्त पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य के डी यादव और फारवर्ड ब्लॉक नेता वकील सिंह ने भी सरकार खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दिए जाने का विरोध किया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:05 PM
भारतीय दंपती के खिलाफ बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप तय
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20552&stc=1&d=1354385098

ओस्लो/नई दिल्ली। नॉर्वे में बाल शोषण के कथित मामले के तहत गिरफ्तार भारतीय दंपती के मामले में नया मोड़ ले लिया है और अभियोजन पक्ष ने दंपती पर उनके बच्चे के साथ ‘निरंतर बुरा बर्ताव’ करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कम से कम 15 महीने की कैद की सजा देने की मांग की है। ओस्लो पुलिस विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार डर था कि कार्रवाई से बचने के लिए सॉफ्टवेयर पेशेवर चंद्रशेखर वल्लभानेणि और भारतीय दूतावास में कार्यरत उनकी पत्नी अनुपमा भारत वापस भाग जाएंगे। पुलिस ने कहा कि इस मामले पर फैसला तीन दिसंबर को ओस्लो जिला अदालत में होगा। चंद्रशेखर के भतीजे वी. सैलेन्द्र का कहना है कि दंपति के सात वर्षीय बेटे ने स्कूल बस में पैंट में पेशाब कर दिया था। इस बारे में उसके पिता को सूचित करने पर उन्होंने बच्चे को धमकाया कि अगर वह दोबारा ऐसा करेगा तो उसे भारत वापस भेज दिया जाएगा। नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय इस मामले पर पिछले आठ माह से काम कर रहा है। दंपती के बच्चे को अधिकारी पहले भी ले गए थे, लेकिन कोशिशों बाद मई में उन्हें उनका बच्चा वापस मिला था। दंपती के खिलाफ लगाए गए आरोप आपराधिक प्रवृति के हैं। पुलिस विभाग ने कहा कि इस दंपती पर अपने बच्चे को धमकाने, हिंसा करने और दंड संहिता की धारा 219 के तहत लगातार अन्य गलत बर्तावों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभियोजन पक्ष ने मां के लिए 15 माह और पिता के लिए 18 माह की कैद की सजा की मांग की है। इस मामले में फैसला सोमवार यानी तीन दिसंबर को सुनाया जाएगा। अपीली अदालत भी बचाव पक्ष की अपील पर सुनवाई की तैयारी कर रही है। दंपती के अनुरोध पर ओस्लो स्थित भारतीय मिशन ने अनुरोध किया कि उनके काउंसिलर को दंपती से मिलने दिया जाए। कांउसिलर ने दंपती से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा। अधिकारी ने चंद्रशेखर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि भारतीय मिशन लगातार उनके वकील से संपर्क बनाए हुए है और वे किसी भी सहायता के लिए तैयार हैं। सैलेन्द्र के अनुसार कि शुरुआत में उनके चाचा को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हैदराबाद में सैलेन्द्र ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जुलाई में हैदराबाद आए थे और अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में वे ओस्लो वापस लौटे। तब उन्हें पत्नी सहित अदालत में पेश होने का नोटिस मिला। उन्होंने कहा कि मेरी चाची भी 23 नवंबर को ओस्लो पहुंची और दोनों संबद्ध अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। 28 नवंबर को मेरे चाचा को पड़ोसियों से हमें सूचना मिली कि उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना के कुछ समय पहले ही एक अन्य भारतीय दंपति और उनके बच्चों का ऐसा मामला सामने आया था। तब तीन वर्षीय अभिज्ञान और चार वर्षीय ऐश्वर्या नामक दो बच्चों को नॉर्वे की बाल कल्याण संस्था ने उनके माता पिता अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य से ‘भावनात्मक अलगाव’ होने के आधार पर बीते साल मई माह में अलग कर दिया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:05 PM
थरूर के खिलाफ राष्ट्रगान मामले की सुनवाई पांच जनवरी को होगी

कोच्चि। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री शशि थरूर के खिलाफ राष्ट्रगान का असम्मान करने से जुड़े मामले की सुनवाई आज यहां की एक स्थानीय अदालत ने पांच जनवरी के लिए मुल्तवी कर दी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम मनोज ने मामले की सुनवाई मुल्तवी कर दी। दरअसल, थरूर के वकील ने इस मामले की सुनवाई संसद के मौजूदा सत्र की समाप्ति तक मुल्तवी करने की मांग की। उन्होंने यह दलील भी दी कि इससे उन्हें उच्च न्यायालय के हालिया आदेश का अध्ययन करने का समय मिल जाएगा। अदालत ने उनकी अपील को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई पांच जनवरी के लिए मुल्तवी कर दी। गौरतलब है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता जोय कैथरथ ने यहां सीजेएम के समक्ष एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि थरूर ने ‘प्रिवेंशन आॅफ इंसल्ट टू नेशनल आॅनर एक्ट 1977’ की धारा तीन के तहत अपराध किया है। उन्होंने दलील दी कि थरूर ने यहां 16 दिसंबर 2008 को एक कार्यक्रम में अपने हाथों में माइक्रोफोन लेकर उपस्थित लोगों से राष्ट्रगान बायीं छाती पर हाथ रखकर अमेरिकी शैली में गाने को कहा था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:06 PM
18 जनवरी से जयपुर में होगा कांग्रेस का तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’

नई दिल्ली। कांग्रेस का बहुप्रतीक्षित ‘चिंतन शिविर’ अगले साल 18 से 20 जनवरी तक जयपुर में होगा जिसमें मौजूदा राजनीतिक आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जायेगी और साथ ही अगले लोकसभा चुनाव से पहले नये विचारों पर चर्चा की जायेगी । कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख जर्नादन द्विवेदी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि तीन दिवसीय इस श्ाििवर के पहले दो दिन तो विचार मंथन होगा और अंतिम दिन यह बैठक महासमिति की बैठक में बदल जायेगी । इस शिविर में तकरीबन तीन सौ वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे । चिंतन शिविर में हुए गहन विचार विमर्श में जो निष्कर्ष निकलेगा उसकी पुष्टि महासमिति की बैठक में की जायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिसम्बर 2010 में दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित पार्टी के महाधिवेशन में इस तरह के चिंतन शिविर के आयोजन का विचार रखा था । लेकिन इसका आयोजन अब तक नहीं हो पाया था क्योंकि पार्टी और सरकार एक के बाद एक संकटों से जूझती रही थी। सोनिया गांधी के 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पार्टी का इस तरह का यह तीसरा चिंतन शिविर होगा । इससे पहले मध्य प्रदेश के पंचमढी और हिमाचल प्रदेश के शिमला में पार्टी के चिंतन शिविर आयोजित हो चुके हैं। द्विवेदी ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर में राजनीतिक और आर्थिक हालात की समीक्षा की जायेगी और साथ ही देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र की संप्रग सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं पर चर्चा होगी । यह शिविर जयपुर में इसलिये भी आयोजित किया जा रहा है क्योंकि वहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । चिंतन शिविर में राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दलों के नेता भी हिस्सा लेंगे । यह शिविर पार्टी द्वारा हाल के महीनों में आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा है जिसके जरिये पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है । चिंतन शिविर से पहले पार्टी ने अभी पिछले महीने नौ तारीख को दिल्ली के निकट सूरजकुंड में संवाद बैठक का आयोजन किया था और एफडीआई के मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए चार नवम्बर को रामलीला मैदान में रैली की थी ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:06 PM
तृणमूल के नाखुश नेता ने ममता बनर्जी से मुलाकात की

कोलकाता। पार्टी छोड़ने की धमकी देने वाले वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने आज यहां पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात की। हालांकि यह पता नहीं चला कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई। हाल में प्रतिद्वंद्वी धड़े के सदस्यों ने सोभनदेब पर कथित रूप से हमला कर दिया था। चट्टोपाध्याय ने बैठक के बाद संवाददाताओं के सवालों पर कहा, ‘मैं अभी कुछ नहीं कह रहा हूं।’ इससे पहले तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक चट्टोपाध्याय से मुलाकात की थी। हालांकि किसी भी मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की। वर्ष 1998 में पार्टी की स्थापना से उससे जुड़े चट्टोपाध्याय पर तृणमूल समर्थित कलकत्ता विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के सदस्यों ने 20 नवंबर को कथित रूप से उस समय हमला कर दिया था जब वह कुलपति से मिलने गये थे। इसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:06 PM
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में है असम : जयराम रमेश

गुवाहाटी। देश में असमानता की सबसे कम दर और साक्षरता में उच्च वृद्धि के लिए असम की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि मानव विकास सूचकांकों के बावजूद राज्य ‘केवल गलत कारणों से’ सुर्खियों में जगह बनाता है। रमेश ने कहा, ‘असम मानव विकास सूचकांक में बहुत कुछ हासिल कर रहा है... मैं (मानव विकास के) महत्वपूर्ण नतीजों पर असम की सराहना करता हूं।’ उन्होंने यहां कहा, ‘दुर्भाग्य से असम केवल गलत कारणों से सुर्खियों में आता है। मीडिया मानव विकास में असम की उपलिब्धयों को पेश नहीं करता।’ उन्होंने असम राज्य मानव विकास रिपोर्ट की तैयारी पर विचार विमर्श के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यशाला में शामिल होने के बाद ये टिप्पणियां कीं। रमेश ने कहा, ‘असम की देश में सबसे कम असमानता दर है। यह साक्षरता दर में वृद्धि के मामले में शीर्ष तीन चार राज्यों में शामिल है जहां इसका प्रदर्शन गुजरात से भी ज्यादा है।’ उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के मामले में असम शीर्ष चार पांच राज्यों में शामिल है और यहां एनआरएचएम काफी सफल रहा है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:07 PM
देश में संभवत: पहली बार चुने प्रतिनिधि को वापस बुलाए जाने पर होगा मतदान

जयपुर। देशभर में राजस्थान पहला ऐसा राज्य होगा जहां आगामी 12 दिसम्बर को बारां जिले के मांगरोल नगर पालिका में निर्वाचित प्रतिनिधि को वापस बुलाए जाने (रिकाल) पर मतदान होगा। राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग सूत्रों के अनुसार राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धारा 53 में रिकाल आफ चैयरमैन नियम 2012 के तहत मांगरोल नगर पालिका के अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने के प्रस्ताव पर 12 दिसम्बर को ईवीएम से मतदान होगा। उन्होने बताया कि मतदान में किसी प्रत्याक्षी का नाम नहीं होकर मतदाताओं को खाली कुर्सी और या यथावत रखने के लिए बैठे हुए निशान का बटन दबाना होगा। मतों की गणना 14 दिसम्बर को होगी। गौरतलब है कि नवम्बर 2009 में नगर पालिका के चुनाव में मांगरोल में निर्दलीय उम्मीदवार अशोक जैन नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। जेैन के खिलाफ जनवरी 2012 में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया यह प्रस्ताव पारित हो गया। नये प्रावधान के तहत जनता चुने हुए जनप्रतिनिधि को वापस बुला सकती है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:17 PM
मैराथन धावक फौजा सिंह सिंगापुर में सम्मानित

सिंगापुर। प्रसिद्ध मैराथन धावक फौजा सिंह को आज सिंगापुर में सम्मानित किया गया। 101 वर्ष के फौजा दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक हैं। सिंगापुर में पहुंचे फौजा कल से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक मैराथन में हिस्सा लेंगे। उन्हें सिंगापुर खेल परिषद ने आमंत्रित किया है। लंदन में बसे फौजा ने सिंगापुर खालसा संघ के 1000 सदस्यों से वार्ता की और युवाओं को खेल में हिस्सा लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। समारोह में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सिख भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वह खेल में हिस्सा लें और नशे से दूर रहें। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।’ शाकाहारी फौजा ने लोगों को संयमित खाने की सलाह दी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:18 PM
सरकारों को गिरने का भय, विरोध प्रदर्शन का नहीं : हजारे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20564&stc=1&d=1354385907

भुवनेश्वर। भारत के लोगों को उनकी शक्ति के बारे में जगरूक बनाने और संसद में जन लोकपाल विधेयक पारित करना सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि सरकारों को केवल अपने गिरने का भय होता और विरोध प्रदर्शन एवं धरना का नहीं। हजारे ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकारें चाहे केंद्र में हो या राज्यों में ... उन्हें केवल सत्ता जाने का भय होता है। उन्हें पता होता है कि लोग उन्हें गिरा सकते हैं। लोगों को समझना चाहिए कि वे ही असली मालिक है। मैं लोगों को उनके इन अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने का काम करूंगा।’ उन्होंने कहा कि जब तक लोग अपनी शक्ति का उपयोग नहीं करेंगे और सरकार पर दबाव नहीं बनायेंगे.. तब तक सत्ता में बैठे लोग देश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के लिए कानून नहीं बनायेंगे। हजारे ने कहा कि उन्होंने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रव्यापी यात्रा करने की योजना बनाई है। हजारे ने कहा, ‘हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से कोयला घोटाले पर सड़कों पर उतरने को कहा था। इसी तरह से भाजपा नेतृत्व ने रसोई गैस और एफडीआई मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने को कहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं विरोध प्रदर्शन जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए कर रहा हूं।’ जन लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए हजारे ने कहा कि पंच प्रधान ने हमें लिखित में अश्वासन दिया था कि मसौदे में हमारी तीन मुद्दों को स्थान दिया जासेगा। लेकिन इसे काफी हल्का बना दिया गया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:19 PM
चीन की नौसेना पोतों ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में अभ्यास किया

बीजिंग। सीमा पुलिस को दक्षिण चीन सागर में विदेशी जहाजों पर चढने, उनकी तलाशी लेने और उन्हें जब्त करने का अधिकार देने के तुरंत बाद चीन के नौसैनिक बेड़े ने आज पश्चिमी प्रशांत महासागर में खोज एवं बचाव अभियान संबंधी अभ्यास किया । सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की आज की रिपोर्ट के अनुसार, एक विध्वंसक पोत के उपप्रमुख फान जाइजुन ने कहा कि दो अलग-अलग समुद्री क्षेत्रों में चार नौसैनिक पोतों हांगझोउ, निंग्बो, झोउशान और मानशान.... और युद्धपोत पर तैनात लड़ाकू विमानों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया । रिपोर्ट के अनुसार, इस अभ्यास का परिदृश्य था ... कुछ स्थानीय अधिकारियों को उनके काम के दौरान कुछ विदेशी युद्धपोतों ने घेर लिया है और इसी अफरा-तफरी में दो अधिकारी समुद्र में गिर गए हैं । उनकी ओर से बचाव का गुहार सुनने के बाद चीन का नौसैनिक बेड़ा उन्हें बचाने पहुंचता है । चीन की ओर से अपनी सीमा पुलिस को दी गई शक्तियां एक जनवरी से लागू होंगी । चीन के इस कदम का पड़ोसी देश फिलीपीन ने विरोध किया है । दक्षिण चीन सागर पर चीन के अधिकार के दावे को लेकर फिलीपीन सहित कई देशों का विवाद है ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:30 PM
गेस्ट ड्राइवर जेफ्रे ने पोल पाजीशन हासिल की

ग्रेटर नोएडा। दक्षिण अफ्रीका से आये दो गेस्ट ड्राइवरों में से एक जेफ्रे जान क्रुगर ने आज यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में फोक्सवैगन पोलो आर कप में 2:26.039 के समय से पोल पाजीशन हासिल की। वह भारत में पहली रेस में भाग ले रहे हैं। उनके साथ पहली पंक्ति में अवदुम्बर हेडे भी होंगे जो उनसे 1.523 सेकेंड पीछे रहे। चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे अमेया वालवाकर तीसरे स्थान (जेफ्रे से 2.027 सेकेंड पीछे0 पर शुरूआत करेंगे जबकि सौरव बंदोपाध्याय सत्र की अंतिम रेस में चौथे स्थान पर रेस शुरू करेंगे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:31 PM
खुदरा में एफडीआई पर राजनीतिक पैंतरेबाजी के खिलाफ व्यापारियों का देशव्यापी प्रदर्शन

नई दिल्ली/चेन्नई। बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने के विरोध में दबाव बढाते हुये व्यापारियों ने 4 और 5 दिसंबर को देशभर जगह जगह धरना, प्रदर्शन और यहां तक कि रेल रोको आंदोलन की धमकी दी है। इस दिन खुदरा में एफडीआई मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा होगी। व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन ‘कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)’ के बैनर तेल व्यापारियों, किसानों, दुकानदानों और रेहड़ी पटरी लगाने वालों के संयुक्त गठबंधन ‘खुदरा एफडीआई विरोधी राष्ट्रीय मोर्चे’ की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। व्यापारी 4 और 5 दिसंबर को विरोध दिवस के रुप में मनायेंगे और दिल्ली में जंतर मंतर पर काले कपड़ों और काले झंडे लेकर प्रदर्शन करेंगे। उधर, चेन्नई में व्यापारियों ने इस दिन रेल रोको आदोलन चलाने की धमकी दी है। कैट के उपाध्यक्ष ए.एम. विक्रमराजा ने कहा कि 4 और 5 दिसंबर को ‘एफडीआई विरोध दिवस के तौर पर मानाया जायेगा क्योंकि इस फैसले से व्यापारियों के परिवार तबाह हो जायेंगे।’ उन्होंने कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार को इस मुद्दे पर समर्थन देने वाले तमिलनाडु के सांसदों के घरों का भी घेराव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपना आंदोलन तेज करेंगे। कैट की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजनीतिक दलों की पैंतरेबाजी और जुगाड़ राजनीति के खिलाफ व्यापारी प्रदर्शन करेंगे और पुतला फूंकेंगे। केन्द्र सरकार की जुगाड़ राजनीति को लोकतंत्र के कैंसर बताते हुये कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा कि देश के पांच करोड़ व्यापारी आगामी चुनाव तक सरकार के फैसले का विरोध करते रहेंगे। कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि 4 और 5 दिसंबर को देशभर में सैकड़ों स्थान पर जुगाड़ राजनीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा और पुतला फूंका जायेगा।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:32 PM
आस्ट्रेलियाई कृषि वैज्ञानिकों ने पूर्णिया जिले में आलू, धान आदि फसलों का मुआयना किया

पूर्णिया। आस्ट्रेलिया से आये कृषि वैज्ञानिकों के तीन सदस्यीय दल ने पूर्णिया जिले के कई प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आलू एवं धान आदि फसलों का मुआयना किया। अॉस्ट्रेलिया से आए इन कृषि वैज्ञानिकों में से एक पीटर ब्राउन ने अपने दौरे के समापन पर पत्रकारों से बात करते हुए आज यहां कहा कि पूर्णिया में कृषि विकास की असीम संभावनाएं हैं। खासकर आलू और मक्का के लिए यहां की जमीन काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को कृषि को कृषि की नयी तकनीक अपनाना चाहिये ताकि फसलों के उत्पादन और गुणवत्ता में वृद्धि हो। ब्राउन ने कहा कि आस्ट्रेलिया की सरकार कृषि तकनीक के मामले में भारत की मदद करना चाहती है। वे फसलों का सर्वेक्षण कर सूचना एकत्र कर रहे हैं। ब्राउन ने बताया कि खेतों में समय पर पानी देने का काफी महत्व है पर बिडम्बना यह है कि कि कहीं पानी जरुरत से ज्यादा है और कहीं इसका पूर्णत: अभाव है, इसलिये जल संचयन पद्धति अपनाकर इस समस्या का बहुत हद तक निदान किया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिकों की इस टीम में ओनियल और टोनी दरवाज भी शामिल हैं। इस टीम के साथ बिहार कृषि विश्वविदयालय के निदेशक रवि गोपाल भी यहां दौरे पर आए हुए थे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:32 PM
शीला के खिलाफ शिकायत, सीबीआई ने अभी तक दर्ज नहीं की प्राथमिकी

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि उसने 2010 के राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अन्य के खिलाफ की गई एक शिकायत पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। अतरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीष यदुवंशी ने अपने आदेश में सीबीआई पुलिस अधीक्षक के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और आरोपों की जांच प्राथमिक स्तर पर है। सीबीआई एसपी ने कहा, ‘यह दलील दी गई है कि दिल्ली पुलिस से शिकायतकर्ता की विभिन्न शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जांच ने शुरू कर दी है और यह शुरूआती चरण में है।’ अदालत ने कहा कि इस तरह यह स्पष्ट हो गया कि मौजूदा शिकायत पर अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। अदालत ने 30 अक्तूबर को जांच एजेंसी को यह आदेश दिया था कि वह इस बात की व्याख्या करे कि आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग की शिकायत पर क्या कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है या नहीं, जिसपर सीबीआई पुलिस अधीक्षक जवाब देने के लिए अदालत में उपस्थित हुए। गर्ग ने इन खेलों के आयोजन में हुए कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में शीला, पीडब्ल्यूडी मंत्री राजकुमार चौहान और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:33 PM
पश्चिम घाट पर गाडगिल रिपोर्ट की केरल सरकार ने आलोचना की

तिरुवनंतपुरम। पश्चिमी घाट संरक्षण पर माधव गाडगिल समिति की रिपोर्ट पर केरल ने गंभीर आपत्तियां उठाई हैं। राज्य का कहना है कि इसकी कई सिफारिशें राज्य के हितों पर प्रतिकूल असर डालेंगी। केरल की तरफ से इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया पर्यावरण मंत्रालय के विशेषज्ञ पैनल को सौंपी जायेगी। इसमें कहा गया है कि गाडगिल रिपोर्ट में राज्य की भौगोलिक और सामाजिक आर्थिक स्थितियों पर ठीक से गौर नहीं किया गया है। केरल की संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सरकार ने गाडगिल रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में इस बात को स्पष्ट किया है। इस संबंध में विशेषज्ञ समूह द्वारा तैयार प्रतिक्रिया को इस सप्ताह के शुरु में राज्य मंत्रिमंडल मंजूरी दे चुका है। राज्य ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि गाडगिल रिपोर्ट के सुझावों पर यदि अमल हुआ तो केरल में बिजली उत्पादन पर बुरा असर पड़ेगा। राज्य में जलविद्युत पर ही ज्यादा निर्भरता है। गाडगिल रिपोर्ट के सुझावों से राज्य में मौजूदा और प्रस्तावित जलविद्युत परियोजनाओं के समक्ष गंभीर अड़चनें खड़ी हो जायेंगी। राज्य सरकार का कहना है कि केरल की भौगोलिक स्थिति कई भागों में बंटी है। इसमें तटवर्ती क्षेत्र हैं तो कुल इलाका समतल और फिर कुछ पर्वतीय इलाका है। रिपोर्ट में राज्य में भूमि उपयोग की स्थिति और जनसंख्या दबाव, सामाजिक आर्थिक मुद्दों पर ठीक से गौर नहीं किया गया है। राज्य सरकार की प्रतिक्रिया में कहा गया है कि वह पर्यावरण संरक्षण को एक व्यापक मुद्दे के तौर पर मानती है और इसके लिये राज्य स्तर पर पहले ही 10 कानून तथा 29 केन्द्रीय कानून बने हुये हैं। यह सभी प्रकृति को बचाने और इसके आगे क्षरण को रोकने के लिये काफी हैं। राज्य सरकार ने गाडगिल समिति की पश्चिम घाट संरक्षण प्राधिकरण बनाने की सिफारिश को गंभीरता से लिया है। उसका मानना है कि इस प्राधिकरण के बनने से राज्य सरकार की गतिविधियों और प्रक्रिया बाधित होगी। रिपोर्ट में राज्य के 35 से 40 साल पुराने बांधों को समाप्त करने की भी सिफारिश की गई है। इससे राज्य में मौजूदा और प्रस्तावित बांधों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है। केरल की सिंचाई परियोजनाओं को भी पैनल ने ताक पर रख दिया है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:33 PM
इंग्लैंड के क्रिकेटर उपेक्षित स्कूली बच्चों से मिले

कोलकाता। भारत का दौरा कर रही इंग्लैंड टीम के क्रिकेटरों ने आज यहां कुछ घंटे उपेक्षित स्कूली बच्चों के साथ बिताये। इंग्लिश क्रिकेटर इस दौरान करीब दो सौ बच्चों के साथ खेले, उनके साथ गाना गया और काफी मजा किया। बारह वर्षीय रोहन थामस ने अपनी टीम की कप्तानी की और उनकी प्रतिद्वंद्वी टीम में स्टार खिलाड़ी केविन पीटरसन शामिल थे। उन्हें इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर से एक विशेष तोहफा कलाई का बैंड भी मिला। खिलाड़ियों ने बच्चों के साथ क्रिकेट, हाकी खेलने के अलावा शतरंज भी खेला। उन्होंने जिम में भी बच्चों के साथ व्यतीत किया तथा उनके साथ गाने भी गाये। कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आगामी फ्यूचर होप क्रिकेट अकादमी की पट्टिका का भी अनावरण किया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:34 PM
भारतीय मूल के व्याख्याता देविन्दर सिविया सहयोगी की हत्या के आरोप से बरी

लंदन। भारतीय मूल के गणित के व्याख्याता डॉक्टर देविन्दर सिविया पर लगे अपने मित्र और सहयोगी प्रोफेसर स्टिवन रॉलिंग की हत्या के अरोप हटा लिए गए हैं। आक्सफोर्ड कोरोनर की अदालत ने आज कहा कि रॉलिंग की मौत एक हादसा थी। रॉलिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर को एस्ट्रोफिजिसिस्ट थे। दशकों के मित्र और साथ में पुस्तक लिखने वाले सिविया और रॉलिंग जनवरी के महीने में एक स्थानीय पब में रात के भोजन के बाद शिक्षा संबंधी किसी मुद्दे को लेकर उलझ गए थे। दोनों के बीच हाथापाई के दौरान रॉलिंग बहुत उग्र हो उठे थे और उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। आॅक्सफोर्ड कोरोनर की अदालत में कोरोनर ने अपने फैसले में इसे हादसे से हुई मौत बताया है। 49 वर्षीय सिविया को घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:34 PM
सेक्स रैकेट की गिरफ्तार संचालिका पुलिस हाजत से फरार

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना से कल गिरफ्तार सेक्स रैकेट की एक संचालिका बीती देर रात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी। पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार उक्त सेक्स रैकेट की संचालिका रीता देवी शौच जाने के क्रम में आरक्षी वंदना देवी की गिरफ्त से फरार हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में महिला सिपाही वंदना को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डेहरी थाना अंतर्गत जत्थीबिगहा गांव में कल एक मकान में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड कर चार लडकियों और उसकी संचालिका रीता देवी सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:35 PM
अनैतिक संबंध का आरोप लगाकर पंचायत के दौरान
महिला को पीट-पीटकर मार डाला

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ थाना अंतर्गत तीयरपाड़ा पंचायत के असियानी गांव में भरी पंचायत में एक महिला पर अनैतिक संबंध का आरोप लगाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने आज बताया कि मृतक महिला का नाम बीबी शाहजादी है और उसके चचेरे भाई ने इस मामले में सरपंच मोहम्मद अहमद समेत ग्यारह लोगों के विरुद्ध जलालगढ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। सरपंच पर आरोप लगाया गया है कि भरी पंचायत में उक्त महिला पर अनैतिक संबंध रखने का आरोप लगाकर उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। शाहजादी के पिता मोहम्मद हाशिम का कहना है कि उनकी पुत्री को चार माह का गर्भ था । उसका पति मोहम्मद मुन्ना दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और वह दो माह पूर्व ही वहां गया था, ऐसे में उनकी बेटी के गर्भ में पल रहे बच्चे को नाजायज बताना, उसे बेवजह बदनाम करने की साजिश थी। हाशिम का कहना है कि यह साजिश इसलिए रची गयी थी कि उसके दामाद के घर पर सरपंच जबरन कब्जा करना चाहता था, जिसका उनकी बेटी विरोध करती थी। उन्होंने कहा कि इसी का बदला लेने के लिए सरपंच ने एक साजिश के तहत शाहजादी को मार डाला। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है। वर्णवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:36 PM
शिक्षक ने साथी के साथ बनाया छात्राओं का अश्लील एमएमएस

जबलपुर। एक शिक्षक द्वारा कक्षा आठवीं की दो छात्राओं का अश्लील एमएमएस बनाकर उन्हें प्रताडित करने एवं ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। स्थानीय नचिकेता स्कूल की दो छात्राओं ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी से भेंट कर शिकायत दर्ज करायी थी कि लगभग दो माह पूर्व कोचिंग जाते समय दो युवकों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया और वे लोग उन्हें कार में बैठाकर डुमना नैचर पार्क ले गये तथा वहां उन्होने चाकू की नोंक पर उनका अश्लील एमएमएस बना लिया। इसके बाद दोनो युवक एमएमएस को सार्वजनिक किये जाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर विभिन्न स्थानों पर मिलने और मोबाइल पर बाते करने के लिये दवाब बनाते थे। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से आज दोनो युवकों को सिविल लाइंस क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इनमें मयंक उर्फ सनी पांडे केैन्ट क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में शिक्षक है जबकि दूसरा प्रदीप शर्मा किसी निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस दोनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में दोनो छात्राओं के साथ पढने वाली एक अन्य छात्रा की भूमिका भी संदिग्ध बतायी गयी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:36 PM
टी 20 नेत्रहीन विश्व कप में पाकिस्तान प्रबल दावेदार : संजीव दलाल

बेंगलूर। भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम के सचिन तेंदुलकर माने जाने वाले संजीव कुमार दलाल ने आज कहा कि गत एकदिवसीय चैम्पियन पाकिस्तान नेत्रहीनों के शुरूआती टी20 विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार है। नेत्रहीनों के पहले टी 20 विश्व कप के उद्घाटन समारोह के दौरान संजीव ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस टी20 विश्व कप में पाकिस्तान सबसे मजबूत टीम है और उनके साथ भारत का मुकाबला अहम होगा।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम मजबूत है क्योंकि वे नियमित तौर पर खेलते हैं। आस्ट्रलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अच्छी टीमें हैं लेकिन पाकिस्तान उनसे काफी आगे है।’ संजीव को हालांकि पहले टी20 विश्व कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी टीम का मजबूत पक्ष है जबकि टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी सुधार हुआ है। संजीव ने कहा कि नेत्रहीन टीम के उनके साथी उन्हें प्यार से सचिन तेंदुलकर कहते हैं। उन्होंने का, ‘सचिन की वरिष्ठता के कारण उनकी टीम के साथी उन्हें पाजी कहते हैं जबकि मेरी बढती उम्र के कारण टीम के मेरे साथी मुझे सचिन कहते हैं।’ बीस साल से अधिक के कैरियर में पांच शतक और 30 से अधिक अर्धशतक जड़ने वाले संजीव ने कहा कि वह अगले साल संन्यास लेना चाहते हैं। भारत नेत्रहीन टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:37 PM
मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त : सुषमा स्वराज

वडोदरा। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। स्वाराज ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।’ सुषमा प्र्रचार कार्य से यहां लौटी थीं और वह आगे वडोदरा और दभोई शहर में दो चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजय दर्ज कराकर भाजपा जीत की तिकड़ी बनाएगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी पराजय का सामना करेगी ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:37 PM
हिलेरी और नाटो अधिकारियों से मिलने ब्रसेल्स जाएंगे हिना और कयानी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी तीन और चार दिसंबर को नाटो के अधिकारियों और अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से भेंट करने के लिए ब्रसेल्स जाएंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, विदेश सचिव जलील अब्बास जीलानी भी खार के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। बयान में मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। बहरहाल, इस दौरान अफगानिस्तान से विदेशी सेना को हटाने और वहां शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की भूमिका पर बातचीत होने की संभावना है। बयान के अनुसार, खार और हिलेरी के बीच क्षेत्र में शांति और स्थाईत्व के मुद्दे पर बातचीत होने की संभावना है। खार बेल्जियम की विदेश मंत्री दिदिएर रेन्ड्रेस से भी मिलेंगी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:37 PM
महाराष्ट्र में फेसबुक पर फर्जी एकाउंट का एक और मामला

मुंबई। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पुलिस से शिकायत की है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पार्टी प्रमुख के बेटे के नाम पर कथित रूप से एक फर्जी एकाउंट बनाया गया और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बारे में ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां की गईं। पुलिस ने आज कहा कि पार्टी ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय को एक लिखित शिकायत दी है जिसे जांच के लिए साइबर प्रकोष्ठ के पास भेजा गया है। शिकायत में कहा गया कि फेसबुक पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित के नाम पर एक फर्जी एकाउंट बनाया गया और अंबेडकर के बारे में ‘आपत्तिजनक’ सामग्री डाली गई। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने फर्जी एकाउंट के बारे में राज का ध्यान आकर्षित कराया, जिसके बाद पुलिस से गुहार लगाई गई। इसी तरह के एक मामले में ठाणे जिले से सटे पालघर कस्बे में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें एक स्थानीय अखबार के नाम पर फेसबुक पर बनाए गए एक फर्जी एकाउंट पर दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से संबंधित कुछ ‘आपत्तिजनक’ सामग्री डाली गई। ‘पालघर मिरर’ के संपादक मोहम्मद हुसैन नाडी सरवर खान ने शिकायत में कहा कि उनके अखबार के नाम पर फेसबुक पर एक फर्जी एकाउंट खोला गया है और ठाकरे के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां डाली गईं। इससे पहले बुधवार को पालघर के एक किशोर सुनील विश्वकर्मा को पुलिस द्वारा इस संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया कि उसने राज ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस ने कहा कि 19 वर्षीय किशोर को अगले दिन छोड़ दिया गया, क्योंकि पुलिस ने पाया कि कुछ अन्य लोगों ने उसके नाम से एक फर्जी एकाउंट बनाया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:38 PM
धर्म बदलकर प्रेमी संग रचाया निकाह

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के हांसी में गोसाई गेट स्थित एक मोहल्ले से पांच दिन पहले प्रेमी के साथ भागने वाली युवती टीना ने प्रेमी के साथ अपने धर्म बदल कर निकाह रचा लिया। उसने मुस्लिम धर्म अपनाकर दिल्ली की एक मस्जिद में डडल पार्क के निकट निवासी एक युवक विजेन्द्र से निकाह रचा लिया और वापस लौट आई। बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी ने बताया कि दिल्ली की मस्जिद में विवाह करने के बाद युवती ने अपना नाम टीना से बदलकर शाइना तथा युवक ने अपना नाम विजेन्द्र से बदलकर सलीम रख लिया है। उन्होंने बताया कि नवविवाहित जोड़ा कल हिसार स्थित उनके कार्यालय में सुरक्षा मुहैया करवाने की फरियाद लेकर आया था। उन्होंने दोनों को सुरक्षा लेने के लिए पुलिस के पास भेज दिया था। युवक पहले से शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे भी हैं। गौरतलब है कि टीना 25 नवंबर को बाजार से खरीदारी करने के लिए घर से निकली थी और रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस पर लड़की के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज किया था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:38 PM
दुष्कर्म के दो अलग- अलग मामलों में दो लोगों को सजा

गाजियाबाद। दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को सजा सुनाई गई है। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में चार बच्चों के पिता को सात साल और एक महिला से दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को दस साल कैद की सजा सुनाई गई । सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि मुरादनगर कस्बे के शौकीन ने कस्बे में रहने वाली 16 साल की लड़की से मार्च 2010 में दुष्कर्म किया था । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरकेश सिंह ने शौकीन को सात साल की कैद और 25 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई । सिंभावली थानाक्षेत्र में रहीसुद्दीन ने गांव की महिला से 20 सितंबर 2000 को दुष्कर्म किया था । न्यायाधीश अश्विनी कुमार ने मामले की सुनवाई करते हुये रहीसुद्दीन को दस वर्ष की कैद और सात हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई ।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:38 PM
दस मंजिला इमारत होगी 48 घंटे में तैयार

मोहाली। जिस दस मंजिला इमारत को सिर्फ 48 घंटे के रिकार्ड समय में पूरा करने की योजना बनाई गई थी, वह आज शाम तक तैयार हो जाएगी। इमारत बना रही कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी । मोहाली स्थित इस कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि हम इमारत को पूरा करने के लक्ष्य के करीब हैं। यह इमारत 25,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाई जा रही है और इसके आज शाम तक पूरा होने का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को पा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस इमारत के ढांचे को आज पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा एयर कंडीशनिंग, बिजली के उपकरण लगाने तथा शौचालय आदि बनाने का काम इसमें शामिल नहीं है, वह बाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कामों के लिए कोई अंतिम सीमा तय नहीं की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि ऊपरी नौ मंजिलों की साज सज्जा का काम भी बाद में किया जाएगा। उन्होंने सुबह कहा था कि इमारत की नौ मंजिलें पूरी हो चुकी हैं और दसवीं मंजिल का काम चल रहा है। इस इमारत के निर्माण का काम गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे शुरू हुआ था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:39 PM
26/11 मुंबई मामला : जज की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई स्थगित

इस्लामाबाद। मुंबई हमलों में संलिप्तता के संदिग्ध आरोपी लश्कर ए तैयबा के जकीउर रहमान लखवी तथा छह अन्य पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ मामले की सुनवाई न्यायाधीश के अनुपस्थित रहने के कारण आज सप्ताहभर के लिए टाल दी गयी। न्यायाधीश को किसी सरकारी सम्मेलन में भाग लेने जाना पड़ा है । सुनवाई अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीबुर रहमान को आतंकवाद विरोधी अदालतों के न्यायाधीशों के एक सम्मेलन में भाग लेने जाना था । सम्मेलन का आयोजन लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया। सरकारी सूत्रों ने प्रेट्र को यह जानकारी दी। आज बिना किसी सुनवाई के मामले को आठ दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मामले की पिछली सुनवाई दस दिसंबर को हुई थी। सातों पाकिस्तानी संदिग्धों पर 2008 के मुंबई हमलों की योजना बनाने , उनका वित्त पोषण करने तथा उन्हें अंजाम देने में शामिल रहने का आरोप है। इन हमलों में 166 लोेग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:40 PM
दुष्कर्म के आरोपी पिता को दस वर्ष की सजा

कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कोल्हापुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी.डी. देसाई ने अपनी पुत्री से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को दस वर्ष के कारावास की सजा सुनायी है। सरकारी वकील सुलक्ष्मी पाटिल के अनुसार अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश पी. डी. देसाई ने बालासाहेब शिवाजी को कल कारावास की सजा सुनाने के साथ उस पर दस हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया। बालासाहेब कारवीर तहसील के हानबारवाड़ी में पत्नी और एक पुत्री के साथ रहता था। निजी वाहन चालक का काम करने वाला बालासाहेब अक्सर पत्नी से झगड़ा किया करता था। उन्होंने बताया कि जून 2009 को आधी रात में बालासाहेब पुत्री को उठाकर रसोई में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के शोर मचाने पर पहुंची मां को इस घटना के बारे में किसी से नहीं बताने की सख्त हिदायत दी। उसने लड़की को भी धमकी दी कि अगर वह इसके बारे में किसी को बताती है तो इसका बहुत खतरनाक परिणाम होगा। इस घटना के बाद उसका पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का सिलसिला जारी रहा। इस घटना से आहत लड़की की मां ने कुएं में कूद कर जान दे दी। इसके बाद 11 सितम्बर 2009 को लड़की ने पिता के खिलाफ कारवीर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। वकील ने बताया कि सजा की प्रतिक्रिया में लड़की ने कहा कि इस सजा से उसे संतोष मिला है, लेकिन उसके पिता को मौत की सजा मिलनी चाहिए थी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:40 PM
दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद : तीन तस्कर गिरफ्तार

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में पुलिस ने तस्करी कर ले जाये जा रहे 10 बोरों में भरे दुर्लभ प्रजाति के 586 कछुए बरामद करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात मंडी समिति चौराहे के पास वाहन तलाशी अभियान के दौरान एक टाटा सफारी गाड़ी के चालक ने निरीक्षण कराने से आनाकानी की और वाहन की रफ्तार बढाकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि कोतवाली लाकर टाटा सफारी की तलाशी ली गयी तो उसमें 10 बोरों में भरे 586 कछुए बरामद किये गये। उन्हें अवैध रूप से एटा से लादकर उत्तराखण्ड ले जाया जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि वाहन पर सवार रहे अनिल सिंह, सुनील तथा दयाराम नामक व्यक्तियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद कछुए वन विभाग के सुपुर्द कर दिये गये हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:41 PM
संयुक्त राष्ट्र से मान्यता का मतलब मुद्राकोष में सदस्यता मिल जाना नहीं : प्रवक्ता

वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से फलस्तीन को एक गैर सदस्यीय पर्यवेक्षक देश का दर्जा मिलने का यह मतलब नहीं है कि वह अपने आप ही अब इस आर्थिक संस्था का सदस्य भी बन जाएगा। एएफपी की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में आईएमएफ प्रवक्ता वाफा एमर ने कल कहा कि संयुक्त राष्ट्र की मान्यता का कोई सीधा असर आईएमएफ की सदस्यता के लिए संभावित आवेदन पर नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि मुद्रा कोष की सदस्यता हासिल करने की अपनी कार्यप्रणाली है। इस कार्यप्रणाली के तहत यह जरूरी है कि मुद्रा कोष में मत देने का अधिकार रखने वाले देश और ब्लॉक आवेदक को बहुमत से एक ‘देश’ के रूप में मान्यता दें। इसका अर्थ यह होगा कि फिलस्तीन को आईएमएफ में मतदान की सबसे भारी ताकत रखने वाले अमेरिका और यूरोप के देशों और ब्लॉकों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन वाशिंगटन ने गुरूवार को फिलस्तीन का कूटनीतिक दर्जा बढाने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया था और यूरोप इस मामले पर विभाजित राय रखता था। संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस प्रस्ताव को 138-9 का आंकड़े के साथ पास किया गया। इस दौरान 41 सदस्य अनुपस्थित थे। आईएमएफ में शामिल होने पर फिलस्तीनियों को वाशिंगटन आधारित इस संस्था से आर्थिक सलाह और सहयोग का लाभ मिल सकेगा। हाल ही में बना दक्षिणी सूडान आईएमएफ का सबसे नया सदस्य है। आजादी हासिल करने के महज नौ माह बाद उसने इस साल अप्रैल में आईएमएफ की सदस्यता ग्रहण की।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 10:41 PM
भारत ने संरा में फलस्तीन का दर्जा बढ़ने से फलस्तीन-इस्राइल वार्ता बहाल होने की आशा जताई

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने फलस्तीन और इस्राइल के बीच बस्ती गतिविधियों को लेकर उत्पन्न गतिरोध पर चिंता जतायी क्योंकि इससे ‘दो राज्य हल’ को खतरा उत्पन्न हो गया है। भारत ने इसके साथ ही आशा जतायी है कि संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन का दर्जा बढने से दोनों पक्षों के बीच ‘गंभीर और सीधी’ वार्ता बहाल होने का मार्ग प्रशस्त होगा। भारत उन 138 देशों में शामिल था जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के एतिहासिक महासभा में फलस्तीन के पक्ष में मतदान किया जिससे विश्व संस्था में फलस्तीन का दर्जा बढकर गैर सदस्यीय पर्यवेक्षक का हो गया। अमेरिका और इस्राइल उन मात्र नौ देशों में शामिल थे जिन्होंने 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र में गत गुरुवार को हुए मतदान में फलस्तीन के खिलाफ मतदान किया था। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरदीप सिंह पुरी ने कल महासभा सत्र के दौरान ‘फलस्तीन एवं पश्चिमोत्तर में स्थिति संबंधी प्रश्न’ पर कहा, ‘हम आशा करते हैं कि महासभा में मतदान से फलस्तीन और इस्राइलियों के बीच गंभीर सीधी वार्ता बहाल होने का मार्ग प्रशस्त होगा।’ पुरी ने इस बात पर खेद जताया कि गत दो वर्ष के दौरान कई अरब देशों में जहां एक ओर लोगों की लोकतांत्रिक महत्वाकांक्षाओं का समाधान राष्ट्रीय राजनीतिक प्रक्रिया से किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर फलस्तीन मुद्दे और संबंधित अरब-इस्राइल मुद्दे मोटे तौर पर अनसुलझे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दो वर्ष से अधिक समय बीत चुका है और इस्राइल और फलस्तीन के बीच कोई सीधी बातचीत नहीं हुई है। पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम में बस्ती गतिविधियों के चलते फलस्तीनी क्षेत्र में स्थिति बिगड़ रही है।’

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:22 PM
गुजराल पंचतत्व में विलीन
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20567&stc=1&d=1354389711

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का पार्थिव शरीर शनिवार को यहां पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गया। राजधानी के राजघाट के निकट स्मृति स्थल पर अपराह्न तीन बजे दिवंगत नेता के ज्येष्ठ पुत्र एवं शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर सेना की संयुक्त टुकड़ी ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी और उनके सम्मान में शस्त्र झुकाए। इस अवसर पर मातमी धुन भी बजाई गई। गुजराल का शुक्रवार को गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 92 वर्ष के थे। सरकार ने उनके सम्मान में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है जो छह दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। तिरंगे में लिपटे दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर पांच जनपथ पर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया था, जहां अनेक राजनीतिज्ञों और गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनका पार्थिव शरीर फूलों में सजी गाड़ी में स्मृति स्थल ले जाया गया। अंत्येष्टि स्थल पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार परिषद एवं कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी, कानून मंत्री अश्विनी कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण कुमार जेटली, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कई देशों के राजनयिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी, कानून मंत्री अश्विनी कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण कुमार जेटली, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कई देशों के राजनयिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गुजराल के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:23 PM
प्रधानमंत्री ने दी गुजराल को श्रद्धांजलि

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20568&stc=1&d=1354389812

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक ‘महान देशभक्त’ तथा ‘अत्यंत विद्वान राजनेता’ के रूप में याद किया। गुजराल की पार्थिव देह यहां उनके आवास (5 जनपथ) में रखी गई, ताकि लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी शनिवार सुबह गुजराल के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मनमोहन ने अपने संदेश में कहा कि गुजराल के दुखद निधन से हमारे देश ने एक स्वतंत्रता सेनानी, महान देशभक्त और अत्यंत विद्वान राजनेता खो दिया है। मैं भारत के महान बेटे के निधन पर देश की ओर से गहरा शोक व्यक्त करता हूं। केंद्रीय मंत्री ए.के एंटनी, आनंद शर्मा और फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, भाजपा के अनंत कुमार और लोजपा के रामविलास पासवान पूर्व प्रधानमंत्री के निवास पर जाने वालों में शामिल थे। नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:27 PM
पाक के प्रधानमंत्री ने गुजराल के निधन पर शोक जताया

इस्लामाबाद। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने दोनों देशों को निकट लाने में उनकी ‘सराहनीय भूमिका’ को याद किया और कहा कि क्षेत्र ने एक आदर्श और उत्कृष्ट नेता खो दिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए शोक संदेश में अशरफ ने कहा कि इस दुखद मौके पर हम भारत सरकार, वहां के लोग और उनके शोकाकुल परिजन के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं। गुजराल को असाधारण प्रतिभाओं से युक्त और दूरदृष्टि रखने वाले नेता बताते हुए अशरफ ने कहा कि ‘भारत और पाकिस्तान को निकट लाने में उनकी सराहनीय भूमिका के लिए’ उन्हें याद किया जाएगा। गुजराल के निधन पर अशरफ ने कहा कि क्षेत्र ने एक आदर्श और उत्कृष्ट नेता खो दिया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:28 PM
अपने वक्त से आगे थे गुजराल : राजपक्षे

कोलम्बो। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल के निधन पर दुख और शोक जताते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने उन्हें अपने वक्त से आगे चलने वाला उत्कृष्ट नेता बताया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए शोक संदेश में राजपक्षे ने कहा कि गुजराल एक बेहतर इंसान थे, जिन्होंने भारतीयों और दक्षिण एशिया के सभी लोगों की बेहतरी के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते वैश्विकरण के दौर में गुजराल अपने वक्त से आगे थे। भारत-श्रीलंका के सम्बंधों और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत बनाने में गुजराल के योगदान को श्रीलंका हमेशा कृतज्ञता के साथ याद करेगा।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:28 PM
अहमद पटेल गुजरात में मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं

जयपुर। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। द्विवेदी ने एक न्यूज चैनल की ओर से इस संबंध में पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पटेल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे तथा न ही मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने से पहले अहमद पटेल का नाम लेकर बयानबाजी की थी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:28 PM
इब्राहिम ने खुफिया ब्यूरो में ओएसडी का पद संभाला

नई दिल्ली। सैयद आसिफ इब्राहिम ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) में विशेष कार्याधिकारी (आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी-ओएसडी) का पद संभाल लिया। उन्हें आईबी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। निदेशक बनने से पहले की प्रक्रिया के तहत उन्होंने ओएसडी का पद संभाला है। सरकारी आदेश में कहा गया कि इब्राहिम 1977 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें आईबी में ओएसडी नियुक्त किया गया है। 31 दिसंबर को मौजूदा निदेशक नेहचल संधू के सेवानिवृत्त होने के बाद वह निदेशक बनेंगे। इब्राहिम आईबी निदेशक बनने वाले पहले मुसलमान है। आदेश के मुताबिक उनका कार्यकाल दो साल होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इब्राहिम के नाम पर मुहर लगाई। आईबी में विशेष निदेशक के रूप में शामिल होने वाले इब्राहिम लंदन से यहां लौटे थे। वह लंदन में मंत्री (समन्वय) थे। वह तीन दशकों से आईबी से जुड़े हैं और उन्होंने अलग -अलग पदों पर कश्मीर, नक्सल, सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा जैसे विभागों में काम किया है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:29 PM
चिदंबरम ने गिनाए ‘प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण’ के फायदे
महाराष्ट्र कांग्रेस चुनाव कार्यशाला को संबोधित किया

मुंबई। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 2014 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर यहां आयोजित एक चुनावी कार्यशाला में संप्रग सरकार की ‘प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण’ योजना के फायदों को गिनाया। चिदंबरम ने दिन भर चली कार्यशाला में भाग लेने वालों को संबोधित किया। इस कार्यशाला का आयोजन प्रदेश कांग्रेस इकाई ने उपनगरीय गोरेगांव में किया था। इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस से मंत्री, सांसद और विधायक सहित करीब 200 पदाधिकारी मौजूद थे। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सचिन सावंत ने बताया कि चिदंबरम ने प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण के फायदों को गिनाया। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने भी कार्यशाला को संबाधित किया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:29 PM
नारायण दत्त तिवारी ने की एफडीआई की हिमायत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी ने कहा है कि व्यक्तिगत रूप से वह देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लागू करने के पक्ष में हैं, लेकिन वह इस राय से इत्तेफाक रखने के लिए किसी को बाध्य नहीं कर सकते। लखनऊ में तिवारी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद कहा कि एफडीआई के बारे में मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि इससे फायदा होगा, लेकिन इसे मानने के लिए मुलायम सिंह को मैं बाध्य नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि एफडीआई के बारे में अलग-अलग पार्टियों, राज्यों और व्यक्तियों की परस्पर जुदा राय हो सकती है, लेकिन उनका मानना है कि गैरमुल्की निवेश से फायदा होगा। कांग्रेस के बुजुर्ग नेता ने कहा कि पूरा देश सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तरफ देख रहा है। अखिलेश प्रदेश चलाएं और मुलायम सिंह भारत चलाएंगे। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि यूरोप एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। ‘यूरोपीय यूनियन’ बन गई है। किसी एक से कुछ नहीं होता, उसी तरह मुलायम सिंह हैं, वे मिलकर देश चलाएं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:29 PM
कैश सब्सिडी का विरोध करने पर जोगी ने रमन को लिया आड़े हाथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा नकद सब्सिडी का विरोध किए जाने पर उन्हें आड़े हाथ लिया है। जोगी ने शनिवार को यहां कहा कि नकद सब्सिडी योजना के तहत बिचौलियों को समाप्त कर सीधे गरीब हितग्राहियों को हजारों रुपए प्रति वर्ष प्राप्त होंगे। गरीबों कें हित में बनी इस योजना का स्वागत करने की बजाए इसे राज्य में नहीं लागू करने का प्रधानमंत्री को पत्र लिखना साफ-साफ दर्शाता है कि राज्य सरकार बिचौलियों के हितों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि अभी प्रति वर्ष लाखों करोड़ों रुपए की सब्सिडी बिचौलियों के माध्यम से लोगों को प्राप्त होती है, जबकि नई योजना में लोगों को सीधे राशि प्राप्त होगी, जिसका वह आवश्कतानुसार उपयोग कर सकेंगे। जोगी ने कहा कि राज्य सरकार को इस महत्वाकांक्षी योजना का विरोध करने की बजाय युद्धस्तर पर लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ ही केन्द्र से अनुरोध कर पूरे राज्य में इसे लागू करवाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:30 PM
येदियुरप्पा को उल्टा पड़ सकता है भाजपा छोड़ने का निर्णय : गौड़ा

बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा है कि बी. एस. येदियुरप्पा का जल्दबाजी में भाजपा छोड़ने और अपनी पार्टी शुरू करने का निर्णय उल्टा पड़ सकता है और राज्य में उनकी राजनीतिक पकड़ कमजोर हो सकती है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक जनता पार्टी शुरू करने का येदियुरप्पा का जल्दबाजी में लिया गया निर्णय उल्टा पड़ेगा और कर्नाटक में उनकी राजनीतिक पकड़ कमजोर होगी। राज्य में क्षेत्रीय पार्टियों की संभावना कम है और केजेपी का कोई भविष्य नहीं है। गौड़ा ने कहा कि सत्ता में नहीं रहने की येदियुरप्पा की ‘कुंठा’ ने उन्हें भाजपा छोड़ने को बाध्य किया। उन्होंने कहा कि अगर येदियुरप्पा भाजपा में होते तो सम्मानजनक पद पाने की अपनी इच्छा पूरी कर लेते, जिसकी वह कामना कर रहे थे। गौड़ा ने कहा कि येदियुरप्पा को भाजपा में बनाए रखने के लिए पार्टी ने कठिन प्रयास किया, लेकिन वह पार्टी छोड़ने पर अड़े रहे। गौड़ा ने कहा कि पार्टी चाहती थी कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी हों और फिर उन्हें महत्वपूर्ण पद दिया जाए। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा का निष्कासन भाजपा के लिए झटका है, लेकिन केवल थोड़े वक्त के लिए।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:30 PM
देश के 11 जिलों में शुरू होगी खाद सब्सिडी की पायलट परियोजना

नई दिल्ली। एक जनवरी से आपका पैसा आपके हाथ योजना लागू करने की घोषणा के बाद अब केंद्र सरकार ने खाद सब्सिडी सीधे ही किसानों के हाथ तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए इसी महीने देश के 11 जिलों में पायलट परियोजना प्रारंभ की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना में राजस्थान के अजमेर जिले को शामिल किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार की योजना खाद की सब्सिडी को भी आपका पैसा आपके हाथ योजना में शामिल करने की थी लेकिन उर्वरक विभाग के पास किसानों का संपूर्ण आंकड़ा नहीं होने के कारण फिलहाल खाद की सब्सिडी को इस योजना में शामिल नहीं किया जा सका है। रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीकांत जेना ने बताया कि आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल, त्रिपुरा, महाराष्टñ व तमिलनाडु में खाद की सब्सिडी किसानों के हाथ तक पहुंचाने की योजना को पायलट रूप में चलाया जाएगा। इसके लिए आंध्र प्रदेष के पूर्वी गोदावरी, राजस्थान के अजमेर, मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, हरियाणा के सोनीपत व पंजाब के नवांशहर के अलावा कर्नाटक के दो व त्रिपुरा, महाराष्टñ व तमिलनाडु के एक जिले में यह पायलट परियोजना लागू की जाएगी। जेना ने बताया कि पायलट परियोजना के तहत खाद की बिक्री से किसानों का वास्तविक डाटा बेस तैयार किया जाएगा। इसके अलावा आधार व कोर बैंक खाता किसान क्रेडिट कार्ड से प्राप्त जानकारी का उपयोग भी डाटा बेस को तैयार करने के लिए किया जाएगा। दुकानदारों को किसानों की पूरी जानकारी मुहैया कराने के लिए वर्तमान में उन्हें दी जा रही सब्सिडी का एक भाग रोक लिया जाएगा जो तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक कि किसान की पूरी जानकारी दुकानदार डाटा बेस मे अंकित न करवा दे। जेना ने बताया कि केबिनेट की संस्तुति के बाद सब्सिडी मुहैया कराने का पहला चरण पिछले महीने 1 नवंबर से प्रारंभ कर दिया गया था। आपका पैसा आपके हाथ योजना पूरे देश के 640 जिलों में लागू की गई है जिसमें किसानों को बेची जाने वाली खाद का ब्यौरा भी एकत्र किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:30 PM
गडकरी एक बार फिर बनेंगे पार्टी अध्यक्ष : राजनाथ

लखनऊ। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि नितिन गडकरी ही पार्टी के दोबारा अध्यक्ष होंगे। सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि गडकरी का पार्टी अध्यक्ष पद पर रिन्यूवल होगा और आगे भी पार्टी का वही नेतृत्व करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट है। पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। भाजपा बड़ी पार्टी है। थोड़ी बहुत बयानबाजी तो होती रहती है। इसका यह मतलब नहीं है कि पार्टी एकजुट नहीं है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:31 PM
लैंगिक हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाए : पुरी

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किए जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि सशस्त्र संघर्षों में महिलाओं के मानवाधिकारों का संरक्षण लगातार एक ‘गंभीर’ चुनौती बना हुआ है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने यहां ‘महिलाएं और शांति तथा सुरक्षा’ विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सशस्त्र संघर्षों में महिलाओं तथा बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण और संवर्द्धन लगातार एक चुनौती बना हुआ है। लैंगिक आधार पर हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं किए जाने की नीति अपनानी चाहिए। पुरी ने कहा कि लैंगिकता आधारित हिंसा के सभी मामलों की तत्काल जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:39 PM
ओबामा ने दृष्टिहीन भारतवंशी को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20569&stc=1&d=1354390793

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने निशक्त लोगों के लिए काम करने वाली एक स्वतंत्र अमेरिकी एजेंसी के शीर्ष प्रशासनिक पद पर एक दृष्टिहीन भारतीय-अमेरिकी की नियुक्ति की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने बताया कि सचिन देव पवित्रन को ‘आर्किटेक्चरल एंड ट्रांसपोर्टेशन बैरियस कंप्लाइंस बोर्ड’ का सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह की कई अन्य नियुक्तियों की भी घोषणा की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि नई भूमिका के लिए इन समर्पित व्यक्तियों के पास अनुभव और प्रतिभा है। इस प्रशासन में उनकी सेवा पर मुझे गर्व है। पवित्रन उटाह स्टेट यूनिवर्सिटी के निशक्तजन विभाग में सहायक प्रौद्योगिकी कार्यक्रम निदेशक हैं। यह विभाग शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए काम करता है, जहां पवित्रन 2011 से काम कर रहे हैं। कार्यक्रम निदेशक बनने से पहले वह इस विभाग में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुके हैं। सम्बंधित क्षेत्र में पवित्रन के पास 12 साल से अधिक समय का अनुभव है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:40 PM
कांगो में विमान हादस, 30 लोगों की मौत

ब्रैजविले। कांगो की राजधानी में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब विमान तूफान के बीच ब्रैजविले हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था। आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख जॉर्जेलिन मैसेम्बा ने कहा कि विमान रनवे से फिसलकर मकानों से टकरा गया तथा फिर एक खड्ड में जा गिरा। इस हादसे में करीब 30 स्थानीय लोग मारे गए हैं। इससे पूर्व आपातकालीन सेवाओं ने मरने वालों की संख्या 20 बताई थी। माना जाता है कि हादसे में चालक दल के तीन-चार सदस्यों की भी मौत हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:41 PM
ठोस सबूत होने पर ही सईद के खिलाफ कार्रवाई : हिना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20570&stc=1&d=1354390875

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने आज कहा कि यदि भारत अदालत में ठोस सबूत मुहैया कराए तो उनका देश मुम्बई आतंकवादी हमले के कथित मुख्य साजिशकर्ता एवं लश्करे तैयबा संस्थापक हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करेगा। खार ने एक समाचार चैनल से कहा कि हाफिज सईद हिरासत में था और उसके खिलाफ सबूत अदालत में नहीं टिकेंगे । हम अब भी यह कहते हैं कि हमें ऐसा कोई भी सबूत देखकर खुशी होगी, जो उसके खिलाफ अदालत में टिके। यह पूछे जाने पर कि यदि भारत सईद के खिलाफ सबूत मुहैया कराए, तो पाकिस्तान उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा, उन्होंने कहा कि हां, निश्चित रूप से (कार्रवाई) होगी। वह पहले भी हिरासत में रहा है। उसके खिलाफ सबूत पर्याप्त नहीं था और उसे इसी कारण से हिरासत से रिहा किया गया। नवम्बर 2008 में मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद जमात उद दावा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से लश्करे तैयबा का एक मुखौटा घोषित किए जाने के बाद उसके प्रमुख सईद को छह महीने से कम समय के लिए नजरबंद रखा गया था। उसे लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश पर रिहा किया गया। इसके बाद सईद को पाकिस्तान में होने वाली घटनाओं के लिए हिरासत में लिया गया, लेकिन उसे फिर छोड़ दिया गया। अमेरिका ने हालांकि इस वर्ष की शुरुआत में सईद पर एक करोड़ डालर इनाम की पेशकश की, लेकिन सईद लाहौर में खुले तौर पर रहता है और वह कई रैलियां आयोजित कर चुका है, जिसमें उसने अमेरिका और भारत के खिलाफ बोला है। खार ने साक्षात्कार में कहा कि मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद ‘भारत के साथ माहौल बहुत खराब हो गया है।’ उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि ‘हम मुश्किल दौर से निकल आए हैं।’ उन्होंने कहा कि यद्यपि पाकिस्तान सरकार ने ‘उस माहौल में बहुत व्यापक तरीके से सुधार किया। हमने विश्वास बनाने का प्रयास किया। हमने व्यापार सामान्य बनाने के रास्ते पर बढ़ने का नीतिगत निर्णय किया, जो गत 40 वर्ष में किसी ने नहीं किया था।’ खार ने कहा कि व्यापार सामान्य बनाने का कदम ‘बहुत अच्छा विश्वास बहाली कदम रहा है।’

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:42 PM
आईएईए से मशविरा करे भारत : अमेरिका
परमाणु दायित्व कानून पर विवाद

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय असैन्य परमाणु व्यापार की मुख्यधारा में प्रवेश करने के लिए अपने परमाणु दायित्व कानून अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) से मशविरा करना चाहिए ताकि उसके उद्देश्य की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिका के सहायक उप विदेश मंत्री जियॉफ्री पैयट ने कहा कि हम समझते हैं कि भारत के कानून की अदालत द्वारा समीक्षा की जा रही है, हमारा मानना है कि आईएईए के साथ मशविरे से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि यह दायित्व कानून भारत को अंतर्राष्ट्रीय असैन्य परमाणु व्यापार की मुख्यधारा में प्रवेश कराने के हमारे साझा उद्देश्य को पूरा करता हो। पैयट ने वाशिंगटन में पिल्सबरी एनईआई परमाणु निर्यात नियंत्रण सम्मेलन में परमाणु दायित्व कानून की पहचान भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते को लागू करने में एक प्रमुख चुनौती के रूप में की। उनकी टिप्पणी की एक प्रति कल अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई। पैयट ने कहा कि भारत का दायित्व कानून अंतर्राष्ट्रीय परमाणु दायित्व नीतियों के अनुरूप नहीं है, जो परमाणु क्षति के लिए पूरक मुआवजा करार में प्रतिबिंबित होती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दायित्व कानून एवं नियमन उन उपकरण आपूर्तिकर्ताओं पर भारी भरकम वित्तीय बोझ का खतरा उत्पन्न करता है, जो भारत के बाजार में प्रवेश को इच्छुक हैं। इससे ऐसी कंपनियों पर परमाणु दुर्घटना की दशा में उल्लेखनीय आर्थिक दंड का खतरा उत्पन्न करता है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है। करार के अनुरूप एक कानून के बिना अमेरिका एवं अन्य देशों की कंपनियों को भारत के परमाणु ऊर्जा विस्तार योजनाओं में शामिल होने में दिक्कत होगी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:45 PM
सविता मामले की नए सिरे से जांच कर सकता है एचआईक्यूए

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20572&stc=1&d=1354391102

लंदन। आयरलैंड में भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की मौत की जांच में यदि यह बात सामने आती है कि वैसी ही स्थिति में अन्य महिलाओं को ‘गंभीर खतरा’ उत्पन्न हो सकता है, तो स्वास्थ्य सूचना प्राधिकरण देश के अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की देखभाल की और जांच कर सकता है। स्वास्थ्य सूचना एवं गुणवत्ता प्राधिकरण ने कल सविता मौत मामले की अपनी जांच के लिए विचारार्थ विषय जारी किए और कहा कि यदि यह बात सामने आती है कि भविष्य में ऐसी स्थिति में अन्य महिलाओं के लिए ‘गंभीर खतरा’ उत्पन्न हो सकता है, तो वह और आगे जांच या नए सिरे से जांच की सिफारिश कर सकता है। 31 वर्षीया सविता की गत 28 अक्तूबर को गैलवे यूनिवर्सिटी अस्पताल में मौत हो गई थी। वह 17 सप्ताह की गर्भवती थी। उसके गर्भ में कुछ जटिलता आ गई और जहर फैलने के चलते उसकी मौत हो गई। सविता के पति प्रवीण ने कहा कि उन्होंने कई बार उसका गर्भपात करने को कहा, लेकिन इससे इस आधार पर इन्कार कर दिया गया कि भ्रूण के दिल की धड़कन चल रही है और यह कैथोलिक देश है। प्रवीण ने हालांकि कहा कि वह इस जांच में हिस्सा नहीं लेंगे। वह सार्वजनिक जांच शुरू करने के अपने प्रयास के लिए यूरोपीय मानवाधिकार अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:45 PM
चीन के पहले सम्राट के कब्र स्थल पर मिले शाही महल के अवशेष

बीजिंग। पुरातत्वविदों को पर्यटन शहर जियान में चीन के पहले सम्राट किंशिहुआंग के कब्र स्थल से एक विशाल ‘शाही महल’ के अवशेष मिले हैं। शांक्सी प्रांतीय पुरातत्व संस्थान में सह अनुसंधानकर्ता सन वीगांग कहा कि अनुमानत: यह महल 690 मीटर लंबा और 250 मीटर चौड़ा था। वीगांग ने कहा कि सत्रह हजार घन मीटर क्षेत्र में फैला यह राजमहल बीजिंग की फोरबिडन सिटी के करीब एक चौथाई आकार का था। फोरबिडन सिटी चीन के दो अंतिम राजवंशों मिंग और किंग (1638-1911) का राजसी आवास था।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:46 PM
आतंकवाद के आरोप में दो पाकिस्तानी भाई गिरफ्तार

वाशिंगटन। पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिकी भाइयों को आतंकियों की मदद करने और जनसंहारक हथियारों के इस्तेमाल की साजिश के आरोप में फ्लोरिडा से गिरफ्तार किया गया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि फ्लोरिडा के लौदरडाले किले से गुरुवार को गिरफ्तार किए गए इन दोनों भाइयों के नाम रहीस आलम काजी और शहरयार आलम काजी हैं। मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले इन दोनों अमेरिकी नागरिकों को कल अदालत के समक्ष पेश किया गया। आतंकियों को साजो सामान की मदद मुहैया कराने के जुर्म में 15 साल तक की कैद हो सकती है। जनसंहार के हथियार का इस्तेमाल करने के लिए उम्रकैद तक की सजा संभव है। न्यायिक विभाग के अनुसार इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने जनसंहारक हथियार यानी कि विस्फोटकों का इस्तेमाल अमेरिका में लोगों और संपत्ति के खिलाफ किया।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:46 PM
सामुदायिक कॉलेज पर हमले में तीन मरे

चेयन (व्योमिंग)। अमेरिका के व्योमिंग राज्य में एक सामुदायिक कॉलेज और एक अन्य जगह हुए हमले में तीन लोग मारे गए हैं। मरने वालों में एक संकाय सदस्य, एक अन्य व्यक्ति और एक संदिग्ध शामिल है। पुलिस ने बताया कि हत्या में तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मारे गए दो लोगों के शव कास्पर कॉलेज के विज्ञान भवन से बरामद किए और तीसरे व्यक्ति का शव वहां से लगभग दो मील की दूरी पर पड़ा मिला। अधिकारियों ने संदिग्ध या मृतकों की पहचान नहीं की है, लेकिन बताया है कि इसमें से दो पुरूष हैं और एक महिला है। पुलिस प्रमुख क्रिस वाल्श ने बताया कि माना जा रहा है कि संदिग्ध छात्र नहीं है, लेकिन इसका संदिग्ध और मारे गए लोगों के साथ सम्बंध था। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:46 PM
गायब हो गई हैं गुप्त ब्रिटिश फाइलें

लंदन। ब्रिटेन के पूर्व औपनिवेशिक प्रशासन की शीर्ष गुप्त फाइलों से भरे लगभग 170 बक्से गायब हो गए हैं। सरकार का कहना है कि उसके पास केवल सिंगापुर से जुड़ी फाइलों की जानकारी है, जिन्हें 1990 के दशक में नष्ट कर दिए जाने के उसके पास कुछ सबूत हैं। संसद में दिए गए एक बयान में विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) के मंत्री डेविड लिडिंगटन ने कल कहा कि विभाग को पता है कि ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेशों ने ये फाइलें ब्रिटेन को लौटा दी थीं, लेकिन इसके बाद इन फाइलों का क्या हुआ, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। लिडिंगटन ने कहा कि एफसीओ अब भी इस बात की पुष्टि करने में असमर्थ है कि ये 170 बक्से मौजूद हैं या नष्ट हो गए । उन्होंने कहा कि इस बात के कुछ सबूत हैं कि सिंगापुर से सम्बंधित शीर्ष गुप्त फाइलें 1990 के दशक में समीक्षा के दौरान नष्ट कर दी गई थीं। एफसीओ ने अभी भी गायब फाइलों या उनके नष्ट होने के सबूतों का पता लगाने का काम जारी रखा है। एफसीओ ने फाइलों के गायब होने की बात ऐसे समय में कही है जब केन्या और साइप्रस में ब्रिटेन के विवादस्पद गतिविधयों से जुड़ी गुप्त औपनिवेशिक फाइलें, दक्षिण पश्चिम लंदन में ‘द नेशनल आर्काइव्स’ में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करा दी गई हैं। केन्या से जुड़ी फाइलें 1963 में केन्या को आजादी मिलने से थोड़े समय पहले सामने आई थीं। इनसे वृद्ध केन्याइयों के अदालत में किए गए उन दावों को बल मिला था, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सेना द्वारा वर्ष 1950 में किए गए माउ माउ क्रांति के दमन के दौरान उन्हें प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी। अब ये फाइलें आम जनता के लिए सार्वजनिक कर दी गई हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:47 PM
मेक्सिको में खदान विस्फोट में तीन मरे

मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में एक खदान में हुए विस्फोट में तीन खनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। विस्फोट कल जैकजोनपन स्थित तिजापा खदान में हुआ। यह सीसे और तांबे की खान है। नागरिक रक्षा एजेंसी के सदस्य गुइलेरमो कास्टानेडा ने संवाददाताओं को बताया कि घटना संभवत: उस समय हुई, जब खनिक विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रहे थे। गवर्नर एरूविएल अविला ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:47 PM
विकीलीक्स संदिग्ध ने चादर को बनाया था फांसी का फंदा

फोर्ट मैडे (अमेरिका)। अमेरिका के इतिहास में सरकारी गोपनीय सूचना के हुए सबसे बड़े लीक के आरोपी अमेरिकी सैनिक ने स्वीकार किया है कि उसने जेल की एक चादर से फंदा बनाया था, जिसका इस्तेमाल वह आत्महत्या करने के लिए कर सकता था। ब्रैडली मैनिंग इराक में दो वर्ष पहले हुई गिरफ्तारी के बाद से सैन्य हिरासत में है। उस पर आरोप है कि उसने हजारों गोपनीय दस्तावेज सुरक्षा विरोधी वेबसाइट विकीलीक्स को लीक किए। उसके खिलाफ दोष साबित होने पर उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है, लेकिन उसके बचाव दल की दलील है कि जेल में अनावश्यक रूप से कठोर व्यवहार के लिए उसके खिलाफ मामला समाप्त होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:47 PM
जिम्बाब्वे के हीरों की कड़ी निगरानी हटाई

वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र से मंजूरी प्राप्त वैश्विक निगरानी संस्था जिम्बाब्वे के हीरा व्यापार पर गत एक वर्ष से की जा रही निगरानी समाप्त करने को सहमत हो गई है। संस्था ने कहा है कि सरकार ने अपने दूरस्थ मारेज खानों को लेकर उत्पन्न चिंताओं को कम किया है। इस कदम से उन अधिकार समूहों का गुस्सा भड़क सकता है जिन्होंने खदान क्षेत्र से हरारे के सुरक्षा बलों द्वारा छोटे खनकों को भगाए जाने के बाद मानवाधिकार उल्लंघनों के आरोपों के बीच जिम्बाब्वे के हीरा उद्योग को लेकर चिंता जताई थी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:48 PM
अमेरिका ने चेन के भतीजे पर मुकदमे को ‘त्रुटिपूर्ण’ बताया

वाशिंगटन। अमेरिका ने नेत्रहीन असंतुष्ट चेन गुआंगचेंग के भतीजे को सजा सुनाए जाने की तीव्र निंदा करते हुए इसे ‘त्रूटिपूर्ण कानूनी प्रक्रिया’ का परिणाम बताते हुए आज कहा कि वह उसके दोषी करार दिए जाने से बहुत परेशान है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम इस खबर से बहुत परेशान हैं कि मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग के भतीजे के खिलाफ चीन में मुकदमा चलाकर आज उसे दोषी करार दिया गया। मुकदमे की कार्यवाही में तय प्रक्रिया का अभाव था। उन्होंने कहा कि उसे अल्प मुकदमे में दोषी करार दिया गया, जिसमें उसकी पसंद के वकीलों द्वारा प्रतिनिधित्व नहीं किया गया। उसे अपना बचाव करने का भी मौका नहीं मिला। इसलिए वह त्रुटिपूर्ण कानूनी प्रक्रिया थी, जिसमें उसे दोषी ठहराते हुए तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई गई।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:48 PM
आत्मदाह करने वालों के परिजनों से मिले अमेरिकी अधिकारी

वाशिंगटन। तिब्बत में हाल में चीन के दमन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले तीन लोगों के परिवारों ने इस हफ्ते अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक से मुलाकात की। एक अमेरिकी अधिकारी ने इस तरह की मुलाकत होने की पुष्टि की। उन्होंने सुरक्षा कारणों से परिवारों के सदस्यों के बारे में अधिक ब्यौरा दिए बिना बताया कि लोकतंत्र, मानवाधिकार और श्रम सम्बंधी मामलों के सहायक विदेश मंत्री माइकल पोसनर और तिब्बती लोगों के बीच गुरुवार को विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मुलाकात हुई। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पोसनर ने तिब्बती क्षेत्रों में उत्तरोत्तर बढ़ रही हिंसा और कठोर कार्रवाई, लोगों के दुखों और आत्मदाह की घटनाओं पर हमारी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा की वजह से मैं और ब्यौरा नहीं देना चाहूंगी।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:49 PM
दक्षिण चीन सागर पर विवाद
ज्यादा सक्रियता न दिखाए चीन : अमेरिका

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20573&stc=1&d=1354391359

वाशिंगटन। दक्षिण चीन सागर में विवादास्पद क्षेत्र पर चीन के दावों के मद्दे-नजर अमेरिका ने बीजिंग और इस क्षेत्र के अन्य देशों से कहा है कि वे इस क्षेत्र में तनाव बढ़ाने वाला कोई भी कदम न उठाएं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे से जुड़े सभी पक्षों को किसी भी तरह का अति सक्रियता भरा या ऐसा एक पक्षीय कदम उठाने से बचना चाहिए, जो क्षेत्र में तनाव बढ़ाए या जिससे सहमति से समाधान की संभावना प्रभावित हो। यही संदेश हम चीन को निजी रूप से भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लगातार चीनी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। पेंटागन ने अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र के विवादों और नौवहन की स्वतंत्रता के लिए शांतिपूर्ण समाधान की अपील दोहराई। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने संवाददाताओं से कहा कि समुद्र के निकट स्थित किसी भी राष्ट्र के लिए नौवहन की स्वतंत्रता जरूरी है। एशिया-प्रशांत शक्ति होने के नाते समुद्री स्वतंत्रता में हमारा राष्ट्रीय हित है। लिटिल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने सभी समुद्री विवादों को सुलझाने के लिए आसियान आचार संहिता का पालन करने की अपील सभी पक्षों से की है। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में समुद्री नियमों और अंतर्राष्ट्रीय कानूनी क्षेत्र के मामले में पैनेटा ने आसियान आचार संहिता को मजबूत करने में अपनी रुचि जाहिर की थी। चीन प्रशांत सागर में मौजूद पूरे दक्षिण चीन सागर पर काफी समय से आभासी रूप से अपना दावा करता रहा है। अपना दावा दिखाने के लिए उसने विवादास्पद क्षेत्रों को अपने नागरिकों को जारी किए गए नए ई-पासपोर्ट में बने नक्शे में दिखाया है। चीन के इस कदम की क्षेत्रीय देशों वियतनाम और फिलीपीन ने सार्वजनिक रूप से निंदा की है।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:50 PM
बेरा प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित घोषित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20574&stc=1&d=1354391432

वाशिंगटन। भारतीय चिकित्सक एमी बेरा को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए आधिकारिक रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। आधिकारिक परिणाम के अनुसार कैलिफोर्निया के ‘सेवेन्थ कांग्रेशनल डिस्ट्रिक’ के लिए छह नवम्बर को हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बेरा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान डैन लुंग्रेन को 9191 मतों से हराया। वह तीसरे भारतीय अमेरिकी हैं, जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए हैं। 1950 में दिलीप सिंह सौंध और 2005 में बॉबी जिन्दल प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। बेरा को 141,241 (51.7 प्रतिशत) मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लुंग्रेन के खाते में 132,050 (48.3 प्रतिशत) मत आए । बेरा (47) के माता पिता 1950 के दशक में भारत से अमेरिका आए थे। उन्होंने ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ को हाल में दिए अपने साक्षात्कार में कहा था कि मैंने भारत की यात्रा की। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। वह अमेरिका का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच अनेक क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर सहयोग का इतिहास रहा है। बेरा के अतिरिक्त पांच और भारतीय अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में जाने के लिए चुनाव मैदान में थे, लेकिन ये सभी हार गए। इन हारने वाले भारतीय अमेरिकी उम्मीदवारों के नाम कैलिफोर्निया से रिकी गिल और जैक उप्पल, मिशिगन से सैयद ताज, पेन्सिल्वैनिया से मनन त्रिवेदी और न्यूजर्सी से उपेंद्र चिवुकुला हैं। गिल रिपब्लिकन पार्टी से थे, जबकि पांच अन्य डेमोक्रेटिक पार्टी से थे।

Dark Saint Alaick
01-12-2012, 11:59 PM
नासिक में दो गुटों के बीच झड़प, 8 गिरफ्तार

नासिक। नासिक तालुका के शिंदे गांव में दो गुटों के बीच हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इबादत कराने वाले एक मौलाना को बदले जाने को लेकर झड़प शुरू हुई। इस सिलसिले में आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गांव की दो गुंठा जमीन पर बनी एक मजिस्द नौ न्यासियों की है, इनमें सात तबलिकी और दो सुन्नी सम्प्रदाय के हैं। पिछले दो दिन से इबादत के तरीके को लेकर इन दोनों समुदायों में झड़पें हो रही थीं। इनमें घायल व्यक्तियों को बिट्को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 12:00 AM
सिक्किम में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। सिक्किम के पश्चिमी हिस्से में शनिवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई। भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने यहां बताया कि तड़के एक बजकर नौ मिनट पर आए इस भूकंप का केन्द्र 27.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 88.3 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दस किमी की गहराई पर स्थित था।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 12:00 AM
1981 में विमान अपहरण मामले के दो आरोपी पहुंचे उच्च न्यायालय

नई दिल्ली। वर्ष 1981 में एयर इंडिया के एक विमान को अपहृत कर पाकिस्तान ले जाने के मामले में दो कथित सिख आतंकवादियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपने खिलाफ नए मुकदमे को खारिज करने का आग्रह किया है। ये लोग विमान को पाकिस्तान ले गए थे। वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उम्रकैद की सजा हुई। सजा पूरी होने के बाद पाकिस्तान ने वर्ष 2000 में उन्हें भारत वापस भेज दिया। जालंधर निवासी तेजेंद्र सिंह और चंडीगढ़ निवासी सतनाम सिंह का कहना है कि एक अपराध के लिए उन पर दो बार मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। इनकी याचिका पर न्यायमूर्ति मनमोहन ने पुलिस को नोटिस जारी कर आठ अप्रेल 2013 तक जवाब मांगा है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 12:00 AM
मध्य प्रदेश के बुजुर्ग पत्रकारों के लिए श्रद्धा निधि योजना

इंदौर। मध्य प्रदेश शासन ने राज्य में पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ बुजुर्ग पत्रकारों के लिए श्रद्धा निधि योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने श्रद्धा निधि के लिए नियम-शर्ते तथा योजना को भी प्रकाशित कर दिया गया है। श्रद्धा निधि के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आगामी 29 दिसंबर तक जनसंपर्क संचालनालय भोपाल के पत्रकार कल्याण शाखा में जमा किए जा सकते हैं। यह श्रद्धा निधि ऐसे पूर्णकालिक अधिमान्य पत्रकारो को प्रदान की जाएगी जो किसी दैनिक तथा साप्ताहिक समाचार पत्र में कम से कम बीस वर्ष तक सवैतनिक कार्य कर रहे हों और उनकी आयु पिछली एक जुलाई को 62 वर्ष हो। इन्हे श्रद्धा निधि के रूप में प्रतिमाह पांच हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया। यह राशि उनके बचत खाते में सीधें जमा की जा सकेगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया की श्रद्धा निधि उन पत्रकारों को दी जाएगी, जिन्हें राज्य शासन से कोई अन्य नियमित सहायता प्राप्त नहीं हो रही हो और कम से कम 10 वर्ष तक अधिमान्य पत्रकार रहे हो।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 12:01 AM
दुल्हन को ‘नकली’ जेवर दिए तो की बारातियों की पिटाई

भदोही। भदोही जिले में दुल्हन को कथित रूप से नकली जेवर देने से नाराज परिजनों ने दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि डोमनपुर गांव के निवासी रामचन्द्र विश्वकर्मा की बेटी की बारात गुरुवार रात जौनपुर के सुजानगंज गांव से आई थी। बारात के साथ लाए गए दुल्हन के जेवरों को कुछ लोगों ने नकली बताया तो माहौल बदल गया। उन्होंने बताया कि शादी के जश्न में मशगूल बारातियों को लड़की पक्ष के लोगों के तीखे गुस्से का सामना करना पड़ा। वधु के परिजनों ने दूल्हे सतीश तथा उसके पिता गंगा प्रसाद समेत करीब 50 बारातियों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत का कोई हल नहीं निकलने पर शादी टूट गई और बारात वापस लौट गई।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 12:01 AM
बस में लगी आग, आठ की मौत

नागपुर। यहां हिंगनघाट में शनिवार तड़के एक निजी लक्जरी बस में आग लग जाने से चार महिलाओं समेत आठ लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना यहां से करीब सौ किलोमीटर दूर हुई। पुलिस ने बताया कि एक बारात को लेकर हिंगनघाट लौट रही बस में जाम गांव के निकट आग लगी। छह घायलों को हिंगनघाट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लगा है। बस का चालक और कंडक्टर आग लगने के तुरंत बाद वहां से भाग गए। हादसे के तुरंत बाद वर्धा जिले के समरूदपुर थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 12:01 AM
रेल मंत्री की बहन का निधन

चंडीगढ। रेल मंत्री और चंडीगढ़ से सांसद पवन कुमार बंसल की बहन प्रेमलता सिंगला का शनिवार सुबह निधन हो गया। उनकी उम्र 68 वर्ष थी। प्रेमलता के परिवार में पति मिठानलाल सिंगला, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बंसल के रिश्तेदार विक्रम बंसल ने कहा कि प्रेमलता का यहां पीजीआईएमईआर में निधन हो गया जहां वह पिछले कुछ समय से कोमा में थीं। छह नवम्बर को उनके मस्तिष्क में रक्त का थक्का जम गया था।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 12:03 AM
भ्रष्टाचार के लिए मौजूदा शिक्षा नीति दोषी : रामा जॉइस
प्रमुख विद्वानों ने मैकाले की मौजूदा शिक्षा नीति को बदलने का किया आह्वान, महापुरुषों की सीख के अनुरूप नैतिक शिक्षा पर दिया जोर

नई दिल्ली। देश के प्रमुख विद्वानों ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए धन कमाने की प्रवृत्ति को जन्म देने वाली मैकाले की मौजूदा शिक्षा नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए इसका त्याग कर विवेकानंद और गांधी जैसे महापुरुषों की सीख के अनुरूप स्कूली स्तर पर नैतिक शिक्षा की कड़ाई से व्यवस्था करने की हिमायत की है। राज्यसभा सांसद, बिहार एवं झारखंड के पूर्व राज्यपाल और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, मंदागदे रामा जॉइस सहित विभिन्न वक्ताओं ने शनिवार को यहां ‘लोकतंत्र में शुचिता : कौन कितना जिम्मेदार’ विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि देश में भ्रष्टाचार को लेकर आज युद्ध जैसी स्थिति है। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर एक आम सरकारी कार्यालय, डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि देश आज संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए पूर्ण परिवर्तन की नीति अपनानी होगी और जिस तरह गांधीजी ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए ‘करो या मरो’ की रणनीति अपनाई थी, उसी तरह भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए एक बार फिर उसी नीति का अनुसरण करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि भ्रष्टाचार को पैदा होने से रोकना होगा। जॉइस ने कहा कि 2-जी स्पैक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, कोयला आवंटन घोटाला जैसे अनगनित घोटालों से जूझ रहे देश को बचाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भ्रष्टाचार की बीमारी को रोकना होगा। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए धन कमाने की प्रवृत्ति को जन्म देने वाली मैकाले की शिक्षा नीति का त्याग कर विवेकानंद और गांधी जैसे महापुरुषों की सीख के अनुरूप स्कूली स्तर पर नैतिक शिक्षा की कड़ाई से व्यवस्था करनी होगी। साथी संस्था द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में शामिल हुए बिहार के नवादा संसदीय सीट के प्रतिनिधि भोला सिंह ने कहा लोकतंत्र की स्थिति विकट है। संसदीय व्यवस्था एक आदर्श व्यवस्था है, लेकिन धन कमाने की प्रवृत्ति से यह व्यवस्था और पूरा लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। राजनीति को अपनी परिभाषा दोबारा याद करनी होगी। सिंह ने कहा कि राजनीति का काम जनता की पीड़ा को खत्म करना है, उसे पीड़ा पहुंचाना नहीं है। जनता को पीड़ा देने से राष्ट्र की आत्मा को कष्ट पहुंचता है। साथी संस्था द्वारा प्रकाशित ‘पांचवां स्तंभ’ पत्रिका के छठे वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित इस संगोष्ठी में पत्रिका की संपादक मृदुला सिंह ने कहा कि राजनीतिज्ञों को सहज और सरल होना चाहिए और लोगों से जुड़ना चाहिए। आज लोकतंत्र की पवित्रता खत्म हो रही है। रोज सामने आ रहे घोटालों से लोग व्यथित हैं। सवाल उठता है कि इस भ्रष्टाचार को दूर करने की जिम्मदारी कौन ले। हमें आग बढ़कर यह जिम्मदारी स्वीकार करनी होगी। व्यक्तिगत स्तर पर शुचिता से ही बदलाव आएगा।

prasanta
02-12-2012, 04:59 PM
good website

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:04 PM
दक्षिण भारत में भाजपा, कांग्रेस को परेशान करता ‘वाई’ फैक्टर

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनावों का माहौल बनने लगा है और ऐसे में दक्षिण भारत में भाजपा के सामने ‘वाई’ फैक्टर चिंता का कारण बना हुआ है। कर्नाटक में भाजपा के बड़े नेता माने जाते रहे बी. एस. येदियुरप्पा ने पार्टी को झटका दिया है। आंध्र प्रदेश में वाईएस जगनमोहन रेड्डी द्वारा वाईएसआर कांग्रेस के गठन से कांग्रेस अभी तक नहीं उबर पाई है। येदियुरप्पा और दिवंगत कांग्रेसी नेता वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के मामलों में कई समानताएं हैं। येदियुरप्पा ने जहां अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है, वहीं वाईएसआर के बेटे ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई। 70 वर्षीय येदियुरप्पा के नेतृत्व में ही भाजपा ने पहली बार किसी दक्षिणी राज्य में जीत हासिल की थी। उधर वाईएसआर ने आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ सालों में कांग्रेस का आधार बढ़ाया था। 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा योगदान रहा। येदियुरप्पा को जहां पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा, वहीं वाईएसआर के परिवार पर भी आय से अधिक संपत्ति और कथित जमीन सौदों के आरोप लगते रहे हैं। जगनमोहन पिछले छह महीने से जेल में हैं। निजी बातचीत में भाजपा नेता मानते हैं कि येदियुरप्पा कर्नाटक में पार्टी के सबसे बड़े नेता रहे। आंध्र प्रदेश में भी जगनमोहन के अलग होने के बाद कांग्रेस स्थिर नहीं रह पाई है। पिछले कुछ समय में आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा और लोकसभा के उपचुनावों में कांग्रेस की हालत पतली रही, जिसमें अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे का भी असर रहा। दक्षिण भारत में कुल 130 लोकसभा की सीटें हैं जिनमें सर्वाधिक आंध्र प्रदेश में हैं, जिनकी संख्या 42 है। तमिलनाडु में 39, कर्नाटक में 28, केरल में 20 और पुड्डुचेरी में एक सीट है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:23 PM
नीतीश से अधिक लोकप्रिय है पाकिस्तान में मेरा नाम : लालू

सहरसा (बिहार) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पाकिस्तान यात्रा को प्रचार बटोरने का हथकंडा करार देते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि पड़ोसी मुल्क में वह इतने लोकप्रिय है कि वहां के स्थानीय सांसद ने उन्हें रेलमंत्री बनाने की मांग की है। परिवर्तन यात्रा के क्रम में सहरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, ‘प्रशासनिक क्षमता के कारण पाकिस्तान के लोग मुझे अब भी याद करते हैं। इसलिए जब नीतीश कुमार पाकिस्तान के दौरे पर गये थे तब वहां के सांसद ने सदन के भीतर मुझे पाकिस्तान का रेलमंत्री बनाने की मांग की।’ लालू प्रसाद पाकिस्तान में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के सांसद साजिद अहमद की मांग की ओर संकेत कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार से रेलवे की हालत नहीं सुधरती है तो लालू को रेल मंत्रालय सौंप दो। राजद सुप्रीमो 2003 में एक संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य के तौर पर पाकिस्तान की यात्रा पर गये थे। उस समय भी वह पाकिस्तान में काफी चर्चित हुए थे। लालू ने आरोप लगाया, ‘मुख्यमंत्री के तौर पर इस वर्ष नवंबर में नीतीश कुमार बिना बुलाये पाकिस्तान गये थे।’ बिहार में नीतीश सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करने के लिए निकले लालू ने कहा, ‘आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम युवकों को बाहर के राज्यों की पुलिस बिना बताये उठाकर ले जा रही है। नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं।’ लालू ने कहा कि जदयू का गठबंधन भाजपा होने के साथ सांप्रदायिक शक्तियां सिर उठाने का प्रयास कर रही हैं वह फिरकापरस्त ताकतों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:25 PM
अहमद पटेल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित
करने की हिम्मत नहीं है कांग्रेस में : मोदी

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने संप्रग मुखिया सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस पटेल को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है पर कांग्रेस के पास इसे घोषित करने की हिम्मत नहीं है। पटेल ने कल ही कहा था कि उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है। इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘अहमद पटेल पिछले दो दिनों से कहते आ रहे हैं कि वह गुजरात का मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते, पर ऐसा कहने की जरूरत ही क्या है और ऐसा कहने के लिये गुजरात आने की क्या जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस को जिताना चाह रहे हैं वह अहमद पटेल को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं पर कांग्रेस के पास इसे घोषित करने की हिम्मत नहीं है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ राज्य में सरकार के तौर पर विफल रही थी बल्कि विपक्ष के रूप में भी वह विफल रही है। चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी विफल हुयी है। इसी कारण वह आने वाले चुनावों में वह विफल हो जायेगी।’ मोदी ने कहा, ‘विपक्ष की भूमिका भी अहम है पर राजनीति में नकारात्मकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिये। फिर भी पिछले 12 साल में कांग्रेस ने सिर्फ एक ही काम किया है- मोदी के लिये शब्दकोश से सारे निंदक शब्दों का प्रयोग करना।’ उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। मोदी ने कहा कि जो लोग अपने कार्यकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत सके वह गुजरात के लोगों का विश्वास कैसे जीतेंगे।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:28 PM
लक्ष्मीकांत बाजपेयी दोबारा उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गये

लखनऊ। लक्ष्मीकांत बाजपेयी आज फिर से उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष चुने गये । चुनाव अधिकारी कप्तान सिह सोलंकी ने बाजपेयी के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की । वह प्रदेश अध्यक्ष पद के एकमात्र प्रत्याशी थे और उन्होंने कल ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था । बाजपेयी वह पिछले विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये थे । पार्टी संविधान के अनुसार भाजपा की राज्य परिषद उनके निर्वाचन पर मुहर लगायेगी । इससे पहले आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर नवगठित राज्य परिषद के सदस्यों की एक बैठक हुई । इसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष, संगठन सचिव, जिला अध्यक्ष, विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्यों तथा प्रदेश के भाजपा सांसदों ने भाग लिया । मेरठ शहर विधान सभा सीट से विधायक बाजपेयी चार बार विधान सभा के सदस्य चुने जा चुके हैं । बाजपेयी 2002-03 में मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी एवं भाजपा की मिली जुली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं ।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:34 PM
अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे तिवारी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20636&stc=1&d=1354469637

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी ने आज यहां कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी से मोह भंग नहीं हुआ है लेकिन वह शुर से ही समाजवादी विचारधारा के नजदीक रहे हैं । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे तिवारी ने कहा कि उनकी सपा नेताओं से मुलाकात को राजनीति की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिये । उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में हालांकि लोकसभा का अगला चुनाव लडने से इंकार किया और कहा इस आयु में चुनाव लडने का कोई मतलब नहीं है । ज्ञातव्य है कि उनकी सपा से अचानक नजदीकियां राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय है और कल भी मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनसे मुलाकात की थी।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:35 PM
कैलाश ने कावड में बिठा मां को करायी चारधाम यात्रा

झाबुआ। आप माने या ना माने, लेकिन यह सच है कि पिछले 17 वर्ष से एक युवक अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां को कावड में बिठाकर कंधों पर ढोते हुए पैदल पैदल चारधाम की यात्रा करा रहा है। इस युवक का कल मध्य प्रदेश की सीमावर्ती झाबुआ जिले के ग्राम पिटोल पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जोर शोर से स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत हुए कैलाश गिरी ने बताया कि वर्ष 1996 से उन्होंने अपनी मां कृतिदेवी गिरी को चारधाम यात्रा कराने के लिये अपने गांव धनौदा से कावड में बिठाकर कूच किया और 16 साल 11 माह की यात्रा के दौरान चारों धाम की यात्रा पूरी करते हुए वे अपने अंतिम पडाव उज्जैन के लिये जा रहे है। इसी कडी में गुजरात से यात्रा करते हुए वे आज मध्य प्रदेश की सीमावर्ती झाबुआ जिले के ग्राम पिटोल पहुंचे जहां ग्रामवासियों ने उन्हें कलियुगी श्रवण कुमार कह कर जोरदार स्वागत किया। 42 वर्षीय कैलाश ने इस दौरान कहा कि उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के साथ ही उनकी चारधाम यात्रा का लक्ष्य पूरा हो जायेगा । उन्होंने बताया कि 26 साल की उम्र में उन्होंने अपनी माता को कावड में बिठाकर यात्रा प्रारंभ की थी। यात्रा के दौरान कई उत्तार चढाव आये लेकिन हिम्मत नही हारी और अपने पथ पर निरंतर बढते चले और भगवान भी उसके इस कठिन मार्ग पर सहभागी बने और हिम्मत मिलती गई। अंतत: उन्हें अपना लक्ष्य हासिल हो गया। कैलाश गिरी की इस मातृ भक्ति ने कलियुग में श्रवण कुमार की याद ताजा कर दी।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:36 PM
लडकी भगाने के झगडे में एक नाबालिग की आंखें निकाली

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में कथित तौर पर लडकी भगाने को लेकर दो परिवारों में हुए झगडे में एक किशोर की अत्यंत निर्दयता के साथ दोनों आंखें कैंची से निकाल ली गयीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पंद्रह वर्षीय किशोर यादव को गंभीर स्थिति में कल ही यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने कहा कि राजनगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले खोमाखुर्द गांव निवासी पीडित किशोर को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। पुलिस ने इस सिलसिले में चार आरोपियों पडोसी गांव बंदरगढ के निवासी टेकराम पटेल, कांशीराम पटेल, बृजगोपाल और रामनाथ के खिलाफ अपहरण, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने प्रारंभिक पडताल के हवाले से बताया कि कल दोपहर आरोपी बहला-फुसलाकर किशोर को गांव के पास से अपने साथ जंगल ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की गयी और बाल काटने के लिए इस्तेमाल होने वाली कैंची से किशोर की दोनों आंखें निकाल लीं। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। बताया गया है कि आरोपियों के परिवार की एक नाबालिग लडकी चार-पांच दिनों से लापता है। परिजनों ने इस सिलसिले में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी है और वह अपने स्तर पर ही लडकी को खोज रहे हैं। उन्हें संदेह है कि किशोरचरण के परिवार का एक युवक इस लडकी को अपने साथ ले गया है। कल की घटना इसकी प्रतिक्रिया मानी जा रही है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:37 PM
जेल में रोता था विकिलीक्स लीक संदिग्ध : जेल रक्षक

फोर्ट मैडे। विकिलीक्स को गोपनीय सूचनाएं मुहैया कराने के संदिग्ध अमेरिकी सैनिक ब्रैडली मैनिंग के पूर्व जेल रक्षकों ने उसे हिरासत में प्रताड़ित करने से इनकार करते हुए एक घटना का उल्लेख किया है जब वह अचानक फूट फूटकर रो पड़ा था। चौबीस वर्षीय मैनिंग को गत दो वर्ष पहले इराक से गिरफ्तार किया गया था और तब से वह सैन्य हिरासत में हैं। मैनिंग पर आरोप है कि उसने गुप्तचर विरोधी वेबसाइट विकीलीक्स को हजारों गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप है। सैनिक का बचाव करने वाले वकील की दलील है कि मैनिंग के खिलाफ मामला खारिज कर दिया जाना चाहिए क्योंकि हिरासत में उससे अत्यंत कठोर व्यवहार किया गया। हालांकि अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन के पास स्थित फोर्ट मैडे सैन्य अड्डे में मुकदमा पूर्व सुनवायी के पांचवें दिन अभियोजन ने कहा कि सेना ने अपने पूर्व सैनिकों के टेलीफोन से सबूत एकत्रित करके उचित कार्रवाई की । जोशुआ टैंकरसली और जोनाथन क्लीन ने कल बताया कि वे 18 जनवरी 2011 को मैनिंग के साथ कैसे फिटनेस कमरे में गए जहां वह फूूट फूटकर रो पड़ा।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:44 PM
छत्तीसगढ की विकलांग कलाकार साधना को राष्ट्रीय पुरस्कार

नई दिल्ली। हड्डियों की बीमारी ‘आस्टियोजेनेसिस इम्परफैक्टा’ को साधना धांढ ने कभी भी अपने उपर हावी नहीं होने दिया और रंगों के जरिये अपनी पसंदीदा कला ‘चित्रकारी’ से जुड़ी रहीं जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में रहने वाली 55 वर्षीय कलाकार साधना को ‘विकलांगता प्रभावित व्यक्तियों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए वर्ष 2012 का राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्रदान करने के लिए चुना गया है। उनका चयन रोल मॉडल श्रेणी (महिला) के लिए किया गया। साधना जन्म से ही ‘आस्टियोजेनेसिस इम्परफैक्टा’ से पीड़ित हैं। इस बीमारी में हड्डियां बहुत ज्यादा कमजोर होती हैं और आए दिन फ्रैक्चर हो जाता है। उनकी शारीरिक अक्षमता उनकी कला की राह में बाधक नहीं बन सकी। मात्र 3.3 फुट कद की साधना की श्रवण क्षमता जब खत्म हुई थी तब उनकी उम्र केवल 12 साल की थी, लेकिन अपनी अदम्य इच्छा शक्ति के आगे उन्होंने अपनी बीमारी को बौना बना दिया। साधना को कल विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर यहां स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पुरस्कार प्रदान करेंगे। अब तक साधना को करीब 80 फ्रैक्चर हो चुके हैं और उनकी गतिविधियां केवल घर तक ही सीमित हो कर रह गईं। लेकिन उनकी मां दिवंगत राजकुमारी धांड ने बचपन में जिस तरह साधना को प्रेरित किया, उससे साधना ने तय कर लिया कि उनके कला सृजन में बीमारी किसी तरह बाधा नहीं बन सकेगी। पेंटिंग के साथ साथ अन्य कलाओं में भी पारंगत साधना ने राज्य स्तर पर कई पुरस्कार हासिल किए हैं। वर्ष 1998 में साधना ने ‘आल इंडिया फाइन आर्ट’ प्रदर्शनी में भगवान गणेश के चित्र बनाने के लिए ‘बेस्ट आर्ट आफ द ईयर’ का अवार्ड जीता। ‘फोटोग्राफिक सोसायटी आफ छत्तीसगढ’ ने उन्हें 1999 में उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए पुरस्कृत किया तथा 2005 में उन्हें ‘श्री शक्ति सम्मान’ मिला। कला के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए राज्य के ‘चैम्बर्स आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ ने 2011 में ‘महिला शक्ति सम्मान’ पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया। अपने आवास पर साधना दूसरों को कला का प्रशिक्षण भी देती हैं। पिछले तीस साल में उन्होंने विभिन्न कलाओं में 12,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया है। रायपुर में रह रहे साधना के पिता एस पी धांढ ने कहा ‘मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। तमाम विषमताओं के बावजूद उसने हार नहीं मानी और अपना तथा परिवार का नाम रोशन किया। वह बहुत बुद्धिमान और परिश्रमी है।’ साधना के बनाए चित्रों की प्रदर्शनी रायपुर, भिलाई, भोपाल, जयपुर, नागपुर, पुणे और नयी दिल्ली में लग चुकी हैं। ‘शिल्प वर्षा आर्ट एंड रिसर्च सोसायटी’ सहित कई सोसायटियों की सदस्य साधना परमार्थ कार्यों से भी जुड़ी हैं और शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए काम करने वाले विभिन्न संगठनों को अनुदान देती हैं।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:46 PM
आंदोलन से लेकर चुनावी रण तक : भाजपा बागी की कठिन परीक्षा

गारियाधार (गुजरात)। सत्तारूढ भाजपा के विधायक के तौर पर डॉ. कनूभाई कलसारिया ने आंदोलन चलाकर एक सीमेंट संयंत्र को रुकवा दिया था लेकिन अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायक के लिए अब असंतुष्ट के तौर पर चुनाव लड़ना कठिन परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। पेशे से सर्जन कलसारिया भावनगर जिले की महुवा सीट से तीन बाद विधायक रहे हैं और उन्होंने क्षेत्र में निरमा सीमेंट प्लांट के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाया था। कलसारिया ने अपने ‘सद्भावना मंच’ के बैनर तले अमरेली तथा भावनगर जिलों की अलग अलग विधानसभाओं से अपने पांच सहयोगियों को मैदान में उतारा है जो प्लांट के खिलाफ आंदोलन में उनके साथ थे। कलसारिया भाजपा के टिकट पर तो चुनाव जीतते रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या वह पार्टी से अलग होकर नये दल के बैनर तले अपनी सीट को बचा पाएंगे। भावनगर में रहने वाले वरिष्ठ राजनीतिक पर्यवेक्षक प्रताप शाह ने कहा, ‘कलसारिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती निरमा सीमेंट कारखाने के खिलाफ आंदोलन में जुटाये समर्थन को वोट बैंक में बदलने की है। कनूभाई वाकई एक सफल आंदोलनकारी हैं लेकिन कामयाब राजनीतिक प्रशासक नहीं हैं।’ कलसारिया के सद्भावना मंच को चतुष्कोणीय मुकाबले में उतरना होगा जहां उनके सामने भाजपा, कांग्रेस और केशूभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार होंगे। कलसारिया ने सीमेंट कारखाने के मामले में उच्चतम न्यायालय में अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा जिसके बाद भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब वह ‘सदभावना मंच’ के बैनर तले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पांच सहयोगी भी निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं। रोचक बात यह है कि कलसारिया ने भावनगर की गारियाधार सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और वह महुवा विधानसभा से किस्मत नहीं आजमा रहे जहां से वह लगातार तीन बार भाजपा के टिकट पर विजयश्री प्राप्त कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:46 PM
बिजली दफ्तर की महिला लिपिक की हत्या कर लूटे दो लाख

भोपाल। शहर के रायल मार्केट के निकट स्थित बिजली कार्यालय में कल शाम एक युवक ने कैश काउंटर पर बैठी महिला लिपिक के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने आज यहां बताया कि कैश काउंटर बिजली दफ्तर के पीछे बना हुआ है। वारदात के वक्त कैश काउंटर पर महिला लिपिक अकेली थी, जबकि बिजली कार्यालय में लगभग 100 कर्मचारी मौजूद थे। हलालपुर के ओमनगर निवासी स्व. रमेश आहूजा की पत्नी मीरा आहूजा मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मण्डल (एमपीएसईबी) उत्तर संभाग में निम्न श्रेणी लिपिक (एलडीसी) के पद पर थीं। कल शाम वह उत्तर संभाग कार्यालय के एक तरफ बने कैश काउंटर की खिडकी नंबर दो पर उपभोक्ताओं से बिजली के बिल जमा कर रही थीं, लेकिन जिस समय यह वारदात हुई, वहां कोई उपभोक्ता मौजूद नहीं था। पुलिस के अनुसार कैश काउंटर में शाम छह बजे के आसपास लूट करने घुसे एक बदमाश ने उनके गले पर चाकू से हमला कर दिया। वह मदद के लिए चीखती हुई कैश काउंटर से बाहर निकलीं, लेकिन दफ्तर की पहली मंजिल पर स्थित कैश इंचार्ज के पास पहुंचने से पहले ही रास्ते में गिर गर्इं। उनकी चीख सुनकर वहां मौजूद कर्मचारी उन्हें तुरंत कार से नजदीक के मेयो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्य द्वार पर खड़े सुरक्षा गार्ड मुरली भेमटेके ने बताया कि खून से लथपथ मीरा दफ्तर की सीढियां चढकर उपर गर्इं, इसी बीच एक युवक कैश काउंटर से दौड़ता हुआ बाहर निकला और पीछे की दीवार फांदकर फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) विजय यादव, उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) योगेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक (उत्तर भोपाल) अरविंद सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक (दक्षिण भोपाल) अंशुमान सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया है कि बदमाश कैश काउंटर से करीब दो लाख रुपए लूटकर ले गया है।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 09:48 PM
सोनपुर मेला में अब भी विदेशी सैलानियों की पसंद हाथियों की दौड़ और स्नान

सोनपुर (बिहार) । बिहार के सारण जिले में हरिहर क्षेत्र में लगने वाले एशिया के विश्वप्रसिद्ध सोनपुर पशु मेले में विदेशी सैलानियों की पसंद अब भी हाथियों का स्नान और उनकी दौड़ देखना है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 27 नवंबर से शुरू सोनपुर मेले में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 23 विदेशी सैलानी आ चुके हैं और उन्होंने पर्यटन ग्राम में बने स्विस काटेज में बुकिंग कराई है। इसके अलावा कई सैलानी ऐसे हैं जो सोनपुर से नजदीक पटना और हाजीपुर में होटल में ठहरकर मेले का लुत्फ उठाने आ रहे हैं। स्विस काटेज के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया, ‘पर्यटन ग्राम में 20 स्विस काटेज बनाये गये हैं अबतक इनमें 23 विदेशी सैलानी आ चुके हैं। अभी मेला शुरू हुए चार दिन हुए हैं। 26 दिसंबर तक यह संख्या बढने की संभावना है।’ जर्मनी से आयी एक पर्यटक जुट्टा ने बताया, ‘मैंने सोनपुर मेले के बारे में बहुत सुन रखा है। मैं यहां हाथियों का स्नान और उनकी दौड़ देखने आयी हूं।’ उनके साथ आये एक साथी पर्यटक जार्ज मार्क्स ने बताया, ‘यहां छोटे हाथियों के करतब देखना बहुत आनंददायक है। मैं एक दिन के लिए आया हूं। शायद हाथियों का स्नान देखने का अवसर मिल जाए।’ अजय ने बताया कि 24 घंटे के लिए 4100 रुपये की दर से बुक होने वाले पर्यटक ग्राम में स्विस काटेज में अबतक 13 जापानी और छह फ्रांसीसी पर्यटक आकर रह चुके हैं। वे दिन भर मेले में घूमते हैं और रात को काटेज में ठहरने के बाद निकल जाते हैं। कुमार के अनुसार बीते वर्ष करीब 60 विदेशी सोनपुर मेल में आये थे। प्रशासन यदि हाथियों के स्नान और उनकी दौड़ की संख्या में बढोतरी लाये तो पर्यटकों की संख्या बढ सकती है। पर्यटन विभाग ने बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) के माध्यम से बुकिंग शुरू कर दी है। लोग वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करा रहे हैं। इस बार मेले में करीब 38 हाथी आये हैं। पटना के मसौढी निवासी रामप्रवेश प्रसाद यादव बीते कई वर्ष से अपने दो हाथी लेकर मेला आ रहे हैं। मसौढी में एक सरकारी कालेज में लेक्चरर यादव बताते हैं कि हाथी इस मेले की शान है। विदेशी पर्यटकों ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों के लोग भी हाथियों के कारण आकर्षित होकर मेले में आते हैं। करीब 9.6 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र को तीन सेक्टर में बांटा गया है। विदेशियों के लिए चिड़ियाबाजार और घोड़ा बाजार भी आकर्षण का केंद्र है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष 28 नवंबर को पांच लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 10:59 PM
नाबालिग रिश्तेदार से अश्लील हरकतों के जुर्म में युवक को दो साल की कैद

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने रिश्ते की नाबालिग बहन का अपहरण कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने के जुर्म में एक युवक को दो साल की कैद की सजा सुनायी है। इस युवक ने नाबालिग लड़का का अपहरण कर उसे एक सप्ताह तक कमरे मे बंद रखा था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने दिल्ली निवासी 20 वर्षीय रोहन को रिश्ते की 13 वर्षीय बहन को उसके माता पिता की अनुमति के बगैर ही ले जाने और उसका शीलभंग करने के इरादे से उससे शारीरिक संबंध स्थापित करने के प्रयास का दोषी ठहराया है। अदालत ने रोहन पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। न्यायाधीश ने कहा, ‘मैं यह कह सकती हूं कि रोहन आदतन अपराधी नहीं है लेकिन 13 साल की नाबालिग रिश्तेदार को बहलाने फुसलाने और फिर अनैतिक शारीरिक संबंध बनाने के इरादे से उसे उसके माता पिता से दूर ले जाने का कृत्य नैतिकता और सामाजिक नजरिये से घृणित और और कानून की दृष्टि से अनुचित है।’ इस्तगासा के अनुसार कल्याणपुरी निवासी रोहन ने इस साल मार्च में मौसी की बेटी का स्कूल से लौटते वक्त चिड़ियाघर ले जाने के नाम पर अपहरण कर लिया था। चिड़ियाघर के बाद उसने इस लड़की को नरेला में जनसुविधा केन्द्र के बाहर निर्मित कमरे में बंद कर दिया जहां उसने सात दिन तक उससे बलात्कार का प्रयास किया। इस्तगासा के अनुसार अभियुक्त ने उसका शीलभंग करने के लिए बल प्रयोग भी किया लेकिन इस बच्ची ने उसके इस कुकृत्य का प्रतिरोध किया। पुलिस के अनुसार इस दौरान अभियुक्त ने लड़की पर उसके साथ शादी करने का दबाव भी डाला। रोहन के गलत इरादों को भांप कर एक दिन यह लड़की उसके चंगुल से बच निकली और फिर उसने अपने माता पिता को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने ही पुलिस में मामला दर्ज कराया।। रोहन ने लड़की का किसी तरह के यौन शोषण से इंकार करते हुए दावा किया था कि चिड़ियाघर से लौटने के बाद उसने शाम को उसे घर पर छोड़ दिया था।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 10:59 PM
पुलिस हिरासत से फरार सेक्स रैकेट संचालिका गिरफ्तार

डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन के नगर थाना में पुलिस हिरासत से फरार सेक्स रैकेट संचालिका और मुख्य सरगना को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि सेक्स रैकेट संचालिका रीता देवी और मुख्य सरगना मोहन सोनार उर्फ मास्टर साहब को तड़के उग्रवाद प्रभावित रोहतास थाना क्षेत्र के दंगवार से निकट एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। उल्लेखनीय है कि डेहरी आॅन सोन थाना क्षेत्र के जट्ठी बिगहा गांव स्थित एक मकान पर पुलिस ने शुक्रवार को एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करके पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरोह की संचालिका नगर थाना में पुलिस हिरासत में रहने के दौरान शौच का बहाना बनाकर फरार हो गयी थी।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 11:00 PM
लेवेसन रिपोर्ट के प्रस्ताव अवैध : चक्रवर्ती

लंदन। लार्ड जस्टिस लेवेसन की शीर्ष सलाहकार शामी चक्रवर्ती ने फोन हैकिंग स्कैंडल के मद्देनजर कहा है कि ब्रिटेन में अनिवार्य प्रेस नियमन का मुख्य प्रस्ताव अवैध होगा क्योंकि इससे मानवाधिकारों का उल्लंघन होगा। लंदन आधारित प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता चक्रवर्ती ने कहा है कि इस तरह का कोई कदम उठाये जाने से मानवधिकारों का उल्लंघन होगा और उसे कानूनी चुनौती दिये जाने का रास्ता खुला होगा। फिलहाल, ब्रिटिश प्रेस ‘प्रेस शिकायत आयोग’ के जरिए स्व नियमित है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते लेवेसन रिपोर्ट में एक स्वतंत्र स्व नियमनकारी इकाई की सिफारिश की गई थी। लेवेसन जांच पर काम करने वाले छह लोगों में शामिल चक्रवर्ती ने कहा, हमारी विशेषज्ञता को लेकर हमें सलाहकार चुना गया। उन्होंने डेली मेल को बताया, ‘‘लोकतंत्र में प्रेस का नियमन और इस पर मानक लागू करना अवश्य ही स्वैच्छिक होना चाहिए।’ शामी ने कहा कि रिपोर्ट में मीडिया आचार नीति को नियमित करने के लिए सुझाये गए अनिवार्य कानून बनाये जाने से अधिनियम का उल्लंघन होगा और वह इसका समर्थन नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह होगा कि प्रेस को दबाया जा रहा है और यह गैरकानूनी होगा। शामी ने कहा कि यदि सिफारिशों पर अमल करते हुए कानून बनाया जाता है तो अनिवार्य नियमन के दायरे में आने वाला कोई भी प्रकाशन इसे अदालत में चुनौती देने में सक्षम होगा और इस कानूनी घोषणा की मांग कर सकेगा कि ‘लेवेसन कानून’ ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा, ‘पत्रकारिता को राज्य से लाइसेंस प्राप्त पेशा कभी नहीं बनना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 11:01 PM
राजकीय शोक के दौरान समारोह में शामिल होने पर मुख्यमंत्री बादल की आलोचना

चंडीगढ । कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के निधन पर राजकीय शोक के दौरान भटिंडा जिले में एक संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम में शामिल होने पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर बादल की आलोचना की। अकाली दल के नेताओं की आलोचना करते हुए राज्य इकाई प्रमुख अमरिंदर सिंह ने इस कदम को ‘बहुत अनुचित’ करार दिया क्यंोंकि राज्य सरकार ने खुद ही पंजाब में राजकीय शोक की घोषणा की थी। सिंह ने आरोप लगाया कि राजकीय शोक की खुद घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री बादल ने कल न केवल कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान नृत्य एवं आतिशबाजी के कार्यक्रम की अनुमति दी बल्कि भटिंडा में इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता भी की। उन्होंने सवाल किया कि क्या बादल देश के पहले पंजाबी प्रधानमंत्री रहे और पंजाब के करीबी मित्र पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जता रहे हैं या जश्न मना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 11:01 PM
जब एक बच्चे ने हैरान कर दिया था तेंदुलकर को

कोलकाता । कहावत है कि नाम में क्या रखा है लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ एक ऐसी घटना घटी थी कि इसे निश्चित तौर पर गलत मानने लगे होंगे। तेंदुलकर ने अपने 23 बरस के कैरियर के दौरान शोएब अख्तर की तूफानी गेंदों के अलावा शेन वार्न की बलखाती गेंदों का बखूबी सामना किया लेकिन 2003-04 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान मेजबान टीम के युवा प्रशंसक ने उन्हें सकते में डाल दिया था। इस दौरे के दौरान तेंदुलकर एक बार शौकत खानूम स्मृति कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र गए और उन्होंने एक बच्चे से मिलने का फैसला किया जिसे उनका बड़ा प्रशंसक बताया गया। तेंदुलकर ने इस बच्चे से पूछा, ‘तुम्हारा नाम क्या है।’ इस पर उस बच्चे की बहन ने कहा, ‘यह अपने नाम से आपको डरा देगा।’ तेंदुलकर ने जिज्ञासावश पूछा कि ऐसा क्यों जिस पर उस बच्चे ने कहा, ‘मैं ओसामा हूं।’ यह मैदान के बाहर के उन लम्हों में शामिल हैं जो तेंदुलकर के लिए यादगार हैं। तेंदुलकर ने बंगाली फोटो पत्रकार सुमन चटोपाध्याय की तस्वीरों की किताब के लांच पर यह बात कहीं तेंदुलकर ने किताब के बारे में कहा, ‘इसमें मेरे जीत के कुछ यादगार क्षण हैं। इससे चैरिटी के लिए भी पैसा इकट्ठा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता मुझसे कहते थे कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है लेकिन यह चीज हमेशा याद रहती है... आपका स्वभाव और यह कि आप किस तरह के व्यक्ति हो। सभी आपको इसके लिए याद रखते हैं।’ इस कार्यक्रम से तेंदुलकर की चैरिटी फाउंडेशन के लिए 11 लाख रुपये जुटाए गए जबकि तीन लाख रुपये युवराज सिंह की फाउंडेशन को दिए गए।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 11:03 PM
भविष्य की पीढी को ऑरवेल से अवगत करायेगी वेबसाइट

मोतिहारी (बिहार) । ब्रिटिश लेखक जार्ज ऑरवेल का पूर्वी चंपारण में मोतिहारी स्थित जन्मस्थान के साथ जुड़ाव को भविष्य की पीढी के लिए हमेशा के लिए संजोते हुए यहां उत्साही लोगों ने आज वेबसाइट की शुरूआत की जिसमें कई सारी जानकारियां शामिल हैं। युवा वैज्ञानिक अंकुर अरमान द्वारा डिजाइन की गयी वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट बर्थप्लेसआफजार्जऑरवेल डाट ओआरजी’ को आज रोटरी मोतिहारी लेक टाउन क्लब में शुरू किया गया। क्लब के अध्यक्ष देवप्रिय मुखर्जी ने बताया कि ओरवेल की जन्मभूमि मोतिहारी के बारे में जानकारियां संजोये हुए एक वेबसाइट की शुरुआत की गयी है। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में ओरवेल के जन्मस्थान वाले एक जर्जर मकान के बारे में जानकारी है। उस मकान की तस्वीरें हैं जिसमें जार्ज ऑरवेल का जन्म हुआ था। महान लेखक के जीवन काल से संबंधित चीजें भी हैं। ‘एनिमल फार्म’ नामक अमर कृति लिखने वाले ऑरवेल के बारे में एक स्मारिका का विमोचन किया गया। इसमें मोतिहारी शहर से ऑरवेल के एक वर्ष के जुड़ाव के बारे में कई जानकारियां हैं। 25 जून 1903 को ओरवेल का जन्म मोतिहारी में हुआ था। ब्रिटिश सरकार में उनके पिता रिचर्ड डब्ल्यू ब्लेयर एक सरकारी कर्मचारी थे।

Dark Saint Alaick
02-12-2012, 11:09 PM
वोदका ने बनाया अंधा, व्हिस्की ने लौटाई रोशनी

मेलबर्न। न्यूजीलैंड में वोदका पीकर देखने की शक्ति खो चुके 65 वर्षीय व्यक्ति की रोशनी व्हिस्की की एक बोतल से लौट आई । मधुमेह की दवाओं के साथ वोदका की ‘प्रतिक्रिया’ के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी । न्यू प्लीमाउथ के वेस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में केटरिंग प्रशिक्षक डेनिस डुथी ने अपने माता-पिता की शादी की 50वीं सालगिरह पर थोड़ी शराब पीकर खुशियां मनाने की योजना बनाई । वोदका पीने के बाद वह अपने कमरे में चले गए, जहां उन्हें पता चला कि उनकी दृष्टि चली गई है । ‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ की खबर के अनुसार, डेनिस ने अखबार से कहा, ‘मुझे लगा कि अंधेरा हो गया है, कई बार मुझे परेशानी हुई ... उस वक्त दोपहर के साढे तीन बजे थे। मैं पूरे कमरे में स्विच खोजते हुए भटक रहा था ... मैं पूरी तरह अंधा हो गया था।’ जब डेनिस अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने तय किया कि उन्हें चिकित्सा में उपयोग किए जाने वाले इथेनॉल की जरूरत है, लेकिन अस्पताल में उनकी पूरी डोज नहीं थी। ऐसे में अस्पताल ने पास की शराब की दुकान से व्हिस्की की एक बोतल मंगवायी और एक ट्यूब की मदद से डेनिस की पेट में डाला। डेनिस ने कहा, ‘मैं पांच दिन बाद उठा और आंख खोलने पर मैं सब कुछ देख सकता था।’

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:26 AM
विनिवेश पर मंत्री समूह में प्रफुल्ल पटेल शामिल

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री पर फैसला लेने वाले अधिकार प्राप्त मंत्री समूह में भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल को शामिल किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पटेल को मंत्री समूह में शामिल करने का फैसला कुछ सप्ताह पहले लिया गया। पटेल के शामिल होने के साथ अधिकार प्राप्त मंत्री समूह के सदस्यों में अब वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और जिन सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश होना है, उनके सम्बंधित मंत्रालयों के मंत्री शामिल हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। सरकार ने एनएमडीसी 10 प्रतिशत, एमएमटीसी में 9.3 प्रतिशत और एनटीपीसी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने नाल्को में 12.1 प्रतिशत के विनिवेश को भी मंजूरी दी है। इस वित्त वर्ष में सरकार ने अभी तक एनबीसीसी में 10 प्रतिशत तथा हिंदुस्तान कापर में 5.58 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर क्रमश: 124.97 करोड़ और 807.02 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:26 AM
चैनलों को इस साल जारी हुए 29 नोटिस

नई दिल्ली। अश्लील और अनुचित सामग्री प्रसारित करके नियमों का उल्लंघन करते पाए गए अनेक चैनलों को इस साल सरकार ने चेतावनी जारी करने के अलावा कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ऐसे 29 मामले सामने इस साल सामने आए हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए 21 कारण बताओ नोटिस में से नौ ‘ए’ प्रमाणपत्र वाली फिल्मों के प्रसारण से जुड़े थे। दो चैनलों को बीयर से संबंधित प्रचार कार्यक्रम जारी करने के लिए चेतावनी भी दी गई। जनवरी महीने में टीवी चैनल एंटर 10 को हिंदी फिल्में ‘मुसाफिर’ और ‘प्लान’ के प्रसारण के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ का प्रमाणपत्र दिया था। अंतर मंत्रालयीन समिति ने सिफारिश की थी कि एक दिन के लिए चैनल के प्रसारण पर रोक लगाई जाए, लेकिन मामला सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विचाराधीन है। अप्रैल महीने में जिंग और मनोरंजन टीवी को क्रमश: ‘ए’ प्रमाणित ‘हवस’ तथा ‘टॉपलैस’ दिखाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। मनोरंजन टीवी को मई महीने में एक बार फिर ‘एक चतुर नार’ नामक फिल्म के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जो वयस्कों के लिए थी। चैनल एएक्सएन को भी ‘डार्कनैस फाल्स’ के प्रसारण के लिए इसी तरह का नोटिस थमाया गया। इसी तरह मूवीज ओके को ‘दिल जले’ के लिए, वर्ल्ड मूवीज को ‘द गुड गर्ल्स’ तथा ‘ला जोना’ के लिए और महुआ चैनल को ‘औलाद’ एवं ‘एक और कुरुक्षेत्र’ के लिए नोटिस दिया गया। चैनल टीसीएम ने तो सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र दिखाए बिना ‘ए’ प्रमाणपत्र वाली फिल्म ‘रिच एंड फेमस’ दिखाई थी, जिस पर उसे भी नोटिस दिया गया। अनेक मामलों में चैनलों ने नोटिसों के जवाब दे दिए हैं और मामलों पर विचार किया जा रहा है। राज्यसभा में भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी के प्रश्न पर सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के जवाब में यह बात सामने आई।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:27 AM
इसराइल व नेपाल के साथ संधि करेगा भारत

नई दिल्ली। भारत के इसराइल और नेपाल सहित अन्य देशों के साथ परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) पर हस्ताक्षर करने की संभावना है, ताकि अपराध के मामलों में जांच के दौरान सहूलियत हो सके। गृह मत्रालय ने सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि भारत की योजना इसराइल, ओमान, अजरबैजान और नेपाल के साथ आपराधिक मामलों के लिए एमएलएटी पर हस्ताक्षर करने की है। एमएलएटी से अपराध की जांच, अभियोजन, रोक पर परस्पर मदद मिलेगी। इसके अलावा समन सेवा, न्यायिक दस्तावेजों में सहूलियत, वारंट की तामील सहित कई अन्य मामलों में मदद मिलेगी। आपराधिक मामलों के लिए भारत की अभी 32 देशों के साथ संधि है। इन देशों में ईरान, कुवैत, मारीशस, स्विट्जरलैंड, मेक्सिको, थाइलैंड, वियतनाम, कजाखस्तान आदि शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:28 AM
वनों को अवैध अतिक्रमण से खतरा : सरकार

नई दिल्ली। भारत के वनों को न केवल खनन से खतरा है, बल्कि अवैध मानवीय अतिक्रमण के कारण भी ये वन उजड़ रहे हैं। एक नए सरकारी दस्तावेज के अनुसार, पारिस्थितिकी की दृष्टि से संवेदनशील करीब 12.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। दस्तावेजों में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश, असम और छत्तीसगढ़ के वन इस समस्या से सर्वाधिक प्रभावित हैं। असम में 2,59,700 हेक्टेयर और आंध्र प्रदेश में 2,56,000 हेक्टेयर वन क्षेत्र पर अवैध कब्जा है। छत्तीसगढ़ में 1,18,494 हेक्टेयर वन क्षेत्र में अवैध कब्जा है, जहां माओवादी तथा जैव विविधता वाले क्षेत्रों में कानूनी और गैरकानूनी खनन जोरों से चल रहा है। पश्चिमी घाट के केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात राज्यों में भी वनों पर अतिक्रमण का खतरा है। दस्तावेजों में कहा गया है कि महाराष्ट्र में 85,388 हेक्टेयर वन क्षेत्र, कर्नाटक में 96,014 हेक्टेयर, केरल में 44,420 हेक्टेयर, गुजरात में 34,719 हेक्टेयर तथा तमिलनाडु में 14,352 हेक्टेयर वन क्षेत्र भी अतिक्रमण का शिकार है। दूसरे राज्यों में भी बड़े पैमाने पर वन क्षेत्रों में अतिक्रमण किए जाने की खबरें हैं। जम्मू-कश्मीर में 13,360 हेक्टेयर, ओड़िशा में 78,505 हेक्टेयर, त्रिपुरा में 47,758 हेक्टेयर, अरूणाचल प्रदेश में 58,553 हेक्टेयर और उत्तर प्रदेश में 26,795 हेक्टेयर वन क्षेत्र पर अवैध कब्जा है।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:30 AM
सरकार को आदर्श नियोक्ता सा आचरण करना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार को एक आदर्श नियोक्ता की तरह आचरण करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नियुक्ति और तरक्की के मामले में उसके कर्मचारियों के साथ निष्पक्षता बरती जाए। न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने कहा है कि सुशासन की अवधारणा उसी समय अधिक मजबूत होगी, जब सरकारी कर्मचारियों को यह भरोसा हो कि उनके साथ निष्पक्षता बरती जाएगी और उनके विश्वास को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी। न्यायाधीशों ने असम में कर्मचारियों की नियुक्ति और तरक्की के मामले में नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करने के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। न्यायाधीशों ने कहा कि अक्सर यह तर्क दिया जाता है कि सरकार एक आदर्श नियोक्ता है और इसलिए उससे अपेक्षा की जाती है कि वह अपने नियमों का सम्मान करते हुए ठीक तरह से काम करे। न्यायालय ने कहा कि हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि कर्मचारियों की वाजिब आकांक्षाएं विलोपित नहीं हों और ऐसी स्थिति नहीं उत्पन्न होनी चाहिए, जिसमें उनकी उम्मीद निराशा में बदल जाए। प्रत्येक व्यक्ति के लिए उम्मीद बेशकीमती होती है और आदर्श नियोक्ता को उनकी (कर्मचारियों) की वरिष्ठता के मामले में शतरंज का खेल खेलकर उनकी उम्मीदों को कपटी और विश्वासघात जैसी धारणाओं में तब्दील नहीं करना चाहिए। न्यायाधीशों ने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष भर्ती बैच के तहत नियुक्ति के मामले में नियमों का उल्लंघन किया। इस दौरान 1993-94 में असम पुलिस सेवा में कार्यरत अधिकारियों को तरक्की दी गई थी। न्यायालय ने कहा कि यह भी पता चला है कि इन अधिकारियों को उन्हीं के साथ प्रत्यक्ष भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्त अन्य पुलिस अधिकारियों के मुकाबले गैरकानूनी तरीके से पदोन्नति दी गई थी। न्यायालय ने कहा कि इस मामले में विशेष बैच भर्ती के तहत नियुक्त कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष भर्ती के अधिकारियों के कोटे का अतिक्रमण किया था और चयन की यह सारी प्रक्रिया नियमों के खिलाफ थी, लेकिन न्यायालय ने इस चयन प्रक्रिया को चुनौती देने में अत्यधिक विलंब के कारण इन नियुक्तियों को निरस्त करने से इन्कार कर दिया। इस मामले में कुछ अधिकारी तो सेवानिवृत भी हो चुके हैं। न्यायाधीशों ने कहा कि सरकार के प्रत्येक कदम में शांत संवेदनशीलता और गंभीरता झलकनी चाहिए। कर्मचारियों में विश्वास का माहौल होना चाहिए और जब वे इस बात के प्रति आश्वस्त होते हैं कि उनके साथ विश्वासघात नहीं होगा और उनके प्रति गरिमापूर्ण निष्पक्षता का आचरण होगा, तभी सुशासन की अवधारणा को पुख्ता किया जा सकेगा। न्यायाधीशों ने कहा कि उन्होंने इस उम्मीद के साथ सरकार के आदर्श नियोक्ता होने की भूमिका का जिक्र किया कि भविष्य में कर्मचारियों के दावों को निष्फल बनाने के लिए जानबूझ कर ऐसे कदम नहीं उठाये जाएंगे।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:31 AM
फेमा अधिसूचना को संसद के एक सदन में पारित होना ही आवश्यक : कमलनाथ

नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बताया कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर फेमा अधिसूूचना को संसद के एक सदन में पारित होना ही आवश्यक है। उन्होंने विपक्ष के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि सरकार राज्यसभा में फैसले को मंजूरी नहीं दिलवा पाएगी, क्योंकि वहां संप्रग अल्पमत में है। कार्यक्रम ‘डेविल्स एडवोकेट’ में करण थापर को उन्होंने बताया कि अगर एक सदन इसे पारित कर दे, तो यह पारित हो जाएगा। इसे दोनों सदनों द्वारा पारित किए जाने की आवश्यकता नहीं है। नियमों में यही प्रावधान है। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि नियमों के आधार पर फेमा अधिसूचना दोनों सदनों में पेश करने और पारित करने की जरूरत है। ऐसा न करने पर इसे अदालत में चुनौती में दी जा सकती है। विपक्ष के इस दावे से कमलनाथ सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर मामला अदालत में जा सकता है। अगर यह जाता है तो हम इसे निपटेंगे। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि लोकसभा और राज्यसभा के लिये अलग अलग प्रावधान हैं। नाथ ने हालांकि यह स्वीकार किया फेमा अधिसूचना को सरकार अगले सत्र में भी पेश कर सकती है। उन्होंने बताया कि सपा और बसपा की ओर से एफडीआई पर उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि दोनों दल संप्रग का समर्थन करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि अभी तक मुझे किसी राजनीतिक पार्टी से कोई आश्वासन नहीं मिला है। जितना मुझे पता है, उसके अनुसार मैं राजनीतिक दलों को यह समझाने में सफल हो जाऊंगा कि इस मतदान के पीछे क्या है। उन्होंने बताया कि वह सभी से बातचीत कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सभी से बातचीत कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि हम लोकसभा और राज्यसभा में इससे पार पा लेंगे। मुझे हमारी संख्या पर भरोसा है। उन्होंने इस बात से इन्कार दिया कि सरकार संसद सदस्यों के मतदान से अनुपस्थित रहने का प्रबंध कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि मैं सचिन तेंदुलकर के मतदान से अनुपस्थित रहने का प्रबंध नहीं कर रहा हूं। मैं किसी भी पार्टी के अनुपस्थित रहने का प्रबंध नहीं कर रहा हूं। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि हम जीतेंगे या नहीं। मैं राज्यसभा में जीत के लिए आश्वस्त हूं। उन्होंने संकेत दिए कि उन्हें विश्वास है कि बीमा और पेंशन बिल को भी इसी सत्र में पारित करा लिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:34 AM
संदिग्ध आतंकी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

नई दिल्ली। जामा मस्जिद विस्फोट और गोली कांड तथा बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट कांड में दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के 134 दिन बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश की अदालत ने दिल्ली पुलिस के विशेष दस्ते ने कमाल हसन उर्फ बिलाल के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। बिहार निवासी हसन के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप सहित भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत तमाम आरोपों के अलावा विस्फोटक पदार्थ कानून और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज है। आरोप पत्र में कहा गया है कि कमाल हसन ने शास्त्री पार्क में किराए के मकान का बंदोबस्त किया था, जहां वह वारदात से पहले तक सह आरोपी कतील सिद्दीकी और मोहम्मद आदिल तथा अन्य व्यक्तियों के साथ रह रहा था। पुलिस के अनुसार हसन ने यह भी बताया है कि 2010 में उसे तथा उसके सह आरोपी को दो पाकिस्तानी नागरिकों वकास और तरबेज और इंडियन मुजाहिदीन के मुखिया अहमद सिद्धीबप्पा के साथ मिलकर राष्ट्रमंडल खेलों से पहले दिल्ली में विदेशी पर्यटकों पर हमला करने का निर्देश मिला था, ताकि दूसरे देशों को खेलों में भाग लेने के प्रति हतोत्साहित किया जा सके। यह निर्देश पाकिस्तान स्थित सरगना ने दिया था। आरोप पत्र में कहा गया है कि सह आरोपी गौहर अजीज के घर पर यह साजिश रची गई थी। गौहर अजीज इस समय न्यायिक हिरासत में है। आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि 2010 के मध्य में पहले प्रयास के दौरान कतील को उस समय गोली लग गई थी, जब वह आदिल के साथ पहाड़गंज इलाके में जर्मन बेकरी पर विदेशी पर्यटकों पर हमला करने की तैयारी कर रहा था। आरोप पत्र के अनुसार आरोपियों ने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले बाटला हाउस मुठभेड़ की बरसी पर 19 सितंबर, 2010 को हमला करने की योजना बनाई थी और जामा मस्जिद इलाके में विदेशी पर्यटकों पर एक साथ विस्फोट करने का निश्चय किया था। हसन को काफिल अख्तर के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट कांड के सिलसिले में बेंगलूर के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने इस साल के शुरू में गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों को बाद में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था, क्योंकि जामा मस्जिद गोलीकांड और मीर विहार में गैरकानूनी हथियार की फैक्ट्री चलाने के मामले में उनकी तलाश था। हसन और अख्तर की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस इंडियन मुजाहिदीन के 13 सदस्यों को देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी घटनाओं में उनकी संदिग्ध भूमिका के कारण गिरफ्तार कर चुकी है। इन 15 आरोपियों में से कतील सिद्दीकी की पुणे जेल में हिरासत के दौरान ही मौत हो गई है।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:35 AM
अहमद मुस्लिम लीग के फिर अध्यक्ष चुने गए

कोझिकोड। विदेश राज्यमंत्री ई.अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के यहां समाप्त हुए दो दिवसीय सम्मेलन में राजस्थान के शरफुद्दीन अंसारी को सहायक सचिव बनाया गया है। तमिलनाडु से के.एम.कादिर मोहिदीन को महासचिव और केरल के उद्योग मंत्री पी.के.कुन्हालीकुट्टी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इकबाल अहमद (उत्तर प्रदेश) और दस्तघीर आगा (कर्नाटक) को उपाध्यक्ष चुना गया है। अहमद ने बताया कि पार्टी के नए सचिवों के तौर पर केरल से सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, केरल के विधायक अब्दुल समद, दिल्ली के खुर्रम अनीस उमर, बिहार से एस. नईम अख्तर और पश्चिम बंगाल से शाहीनशा जहांगीर के नाम तय हुए हैं। शमीम सादिक (महाराष्ट्र), एम.मतीन खान (उत्तर प्रदेश), सिराज इब्राहिम सैत (कर्नाटक) और अब्दुल बासित (तमिलनाडु) को सहायक सचिव बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:36 AM
आज रात बड़ा और चमकदार हो जाएगा वृहस्पति

नई दिल्ली। सौर मंडल में सूर्य के बाद सबसे बड़ा गृह वृहस्पति सोमवार रात खूब चमकीला नजर आएगा, जिससे खगोल प्रेमियों को आसमान में गजब का नजारा देखने को मिलेगा। प्लैनटरी सोसाइटी आॅफ इंडिया के एन. श्रीरघुनंदन कुमार ने बताया कि सौरमंडल का यह ग्रह अपने निकटतम उपागम पर है और सामान्य की तुलना में बड़ा और चमकीला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि कल पूर्वी दिशा में सूर्यास्त के एक घंटे के बाद वृहस्पति को खुली आंखों से देखा जा सकता है। इसे पूरी रात देखा जा सकता है और मध्य रात्रि में अधिक ऊंचाई पर दक्षिण दिशा में इसे देखा जा सकता है। कुमार के मुताबिक, प्राकृतिक उपग्रहों की बहुत बड़ी संख्या वाला वृहस्पति कल रात ‘वियुति’ में होगा। उन्होंने बताया कि कोई ग्रह तब वियुति में रहता है, जब धरती से हमारी दृष्टि से सूर्य की सीधे वियुति में होता है। इससे पहले 29 अक्तूबर 2011 को वृहस्पति वियुति में गया हुआ था और अगली बार यह छह जनवरी 2014 को वियुति में जाएगा। धरती से वृहस्पति की न्यूनतम दूरी 58.8 करोड़ किलोमीटर है, जबकि इसकी अधिकतम दूरी लगभग 96.7 करोड़ किलोमीटर है।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:37 AM
हाईकोर्ट विस्फोट मामला : एनआईए की याचिका पर फैसला आज

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय अपने परिसर में आतंकवादी हमले के मामले में एक आरोपी के खिलाफ ‘सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने’ के आरोप को वापस लेने के एक निचली अदालत के आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस. पी. गर्ग की पीठ ने वसीम अकरम मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121 ए और 122 के तहत लगाए गए आरोपों को वापस लेने के निचली अदालत के आदेश को बदलने के लिए एनआईए की याचिका पर पहले फैसला सुरक्षित रखा था। ये आरोप साजिश रचने, सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने और इस मकसद से हथियार तथा गोला-बारूद इकट्ठा करने से जुड़े हैं। धारा 121 के तहत लगे आरोपों में अधिकतम मौत की सजा का प्रावधान है। मलिक यहां उच्च न्यायालय के बाहर पिछले साल सात सितंबर को हुए बम विस्फोट के मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 79 लोग घायल हो गए थे। एनआईए ने अपनी याचिका में कहा था कि विशेष अदालत ने मौजूदा मामले में इस तथ्य को नहीं माना कि दिल्ली उच्च न्यायालय जैसा संस्थान आतंकवादी गतिविधियों के निशाने पर था। विशेष अदालत ने चार सितंबर को मामले में आरोप तय किए थे, लेकिन मलिक के खिलाफ कड़े आरोपों को हटाते हुए कहा था कि इन प्रावधानों के तहत आरोप तय करने के लिए और सबूत जरूरी हैं।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:37 AM
थलसेना प्रमुख ने लिया चीन सीमा पर तैयारियों का जायजा

कोलकाता। थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने चीन से लगी सीमा पर तैनात बलों की तैयारियों और पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा स्थिति की रविवार को यहां समीक्षा की। रक्षा प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन टी.के.सिंह ने बताया कि पूर्वी सैन्य कमांडर ले. जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने थलसेना प्रमुख को तैयारियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। चीन सीमा से लगे क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्वी सैन्य कमान की है। भारत पूर्वी सीमा पर अपनी रक्षा तैयारियों पर खास ध्यान दे रहा है। इसके लिए वह अधिक संख्या में जवानों के अलावा घातक हथियारों को भी तैनात कर रहा है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल भी तैनात की जा रही है। थलसेना प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद जनरल सिंह का फोर्ट विलियम स्थित कमान मुख्यालय का यह पहला दौरा है। दो साल तक पूर्वी कमान के प्रमुख रहे जनरल सिंह ने यहां आने पर कहा, यह घर आने जैसा है। यह उनके काफी करीब है।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:38 AM
सर क्रीक के दलदली क्षेत्रों में बाड़ लगाएगा भारत

नई दिल्ली। भारत जल्द ही पाकिस्तान के साथ लगे विवादित सर क्रीक सीमा क्षेत्र में पानी के भीतर बाड़ लगाएगा, जो पानी में ही डूबे तारों के सहारे टिकी होगी। कच्छ के रण के दलदली क्षेत्र में 96 किलोमीटर की पट्टी अवैध रूप से सीमा पार की गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील है और बीएसएफ के समुद्री कमांडो हर समय यहां हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखते हैं। परियोजना से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनेक विकल्पों पर विचार करने के बाद क्षेत्र में हर मौसम के लिए जालनुमा तारों के बॉक्स (गैबियन बॉक्स) लगाने का काम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) को सौंपा है। सूत्रों के अनुसार करीब 75 किलोमीटर जलीय क्षेत्र में एनबीसीसी बाड़ लगाएगा और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने शेष इलाके में काम शुरू कर दिया है। ‘गैबियन बॉक्स’ में बड़े पत्थरों को भरकर जलीय क्षेत्र में तली में लगाया जाएगा। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि गैबियन बॉक्सों पर बाड़ लगाई जाएगी, जिसमें आमतौर पर सभी मौसम में लगने वाले घुमावदार तार और खंभे होंगे। सर क्रीक क्षेत्र में दलदली जलीय क्षेत्र है और गैबिनय बॉक्स इस भूभाग की कठिनाई के मद्देनजर बेहतर तरीके से काम करेंगे। ‘गैबियन बॉक्स’ बाढ के पानी के नियंत्रण के लिए इस्तेमाल होने वाली सामान्य तकनीक है। समुद्र के खारे पानी के प्रभाव से तटीय क्षेत्रों में चट्टानों को टूटने से रोकने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। भारत और पाकिस्तान इस क्षेत्र में समुद्री सीमा विवाद के संबंध में लगातार संपर्क में हैं। सूत्रों के अनुसार बातचीत जारी होने के बावजूद भारत के सुरक्षा हितों के लिहाज से बाड़ लगाई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार कई अन्य विकल्पों पर भी विचार किया गया, लेकिन गृह मंत्रालय को इस परियोजना के लिहाज से ‘गैबियन बॉक्स’ की तकनीक सबसे मुफीद लगी। सूत्रों के अनुसार पूरी परियोजना की अनुमानित लागत करीब 1,200 करोड़ रुपए होगी और इस पर काम करने वाली एजेंसियों को जल्दी इस बाबत वित्तीय आवंटन कर दिया जाएगा। सर क्रीक क्षेत्र घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है, जिसमें खासतौर पर ‘हरामी नाला’ नाम से पहचान पाने वाली एक पट्टी है और इसमें भी बाड़ लगाई जाएगी। सर क्रीक क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तानी मछुआरों और ट्रॉलरों को पकड़े जाने की खबरें आती रहती हैं और इसलिए बल ने क्षेत्र में ‘क्रोकोडाइल’ नाम से एक विशेष इकाई को तैनात किया है।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:41 AM
‘शिवसेना प्रमुख’ नहीं बनेंगे उद्धव

मुंबई। शिवसेना प्रमुख की उपाधि लेने से इंकार करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस पद से उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे को हटाया नहीं जा सकता। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए साक्षात्कार में उद्धव ने कहा ‘दूसरा कोई शिवसेना प्रमुख नहीं होगा।’ उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह ‘शिवसेना प्रमुख’ की जगह नहीं लेंगे क्योंकि यह जगह हमेशा ही उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे की रहेगी। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे ही ‘शिवसेना प्रमुख और हिन्दू हृदय सम्राट’ रहेंगे। यह उपाधियां सिर्फ उनके ही व्यक्तित्व के लिए सही हैं। उद्धव ने हालांकि औपचारिक रूप से शिवसेना प्रमुख का पद स्वीकार करने से मना कर दिया लेकिन पार्टी ने निर्णय करने के सभी अधिकार उन्हें सौंप दिए हैं। अब तक ये अधिकार बाल ठाकरे के पास थे। पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा ‘शिवसेना नेताओं की शनिवार को हुई बैठक में तय किया गया कि बाला साहेब के पास जो अधिकार थे वह उद्धव को दे दिए जाएं।’ उन्होंने कहा कि बालासाहेब का सपना पूरा करने के लिए उद्धव के नेतृत्व में पार्टी एकजुट रहेगी। बैठक ठाकरे परिवार के बांद्रा उपनगर स्थित आवास ‘मातोश्री’ की दूसरी मंजिल पर हुई जहां बाल ठाकरे रहते थे। राउत ने कहा कि बैठक के दौरान बहुत ही भावनात्मक माहौल था। बैठक में राउत, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी, सुधीर जोशी, लीलाधर डाके, सुभाष देसाई, रामदास कदम और गजानन कीर्तिकर भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:42 AM
जीएमआर विवाद : भारत ने मालदीव से रिश्तों की समीक्षा की

नई दिल्ली। मालदीव द्वारा जीएमआर का हवाई अड्डे ठेका रद्द किए जाने की पृष्ठभूमि में सरकार ने उस देश के साथ समग्र सम्बंधों की उच्चतम स्तर पर समीक्षा की है। इसके साथ ही भारतीय हितों को ‘सीधे तौर पर’ नुकसान पहुंचाने वाली भारत विरोधी धारणा के मद्देनजर विभिन्न विकल्पों पर विचार विमर्श किया गया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों सम्बंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में ठेका रद्द किए जाने से जुड़े घटनाक्रम और उसके सम्भावित व्यापक नतीजों पर विचार किया गया। बैठक में कहा गया है कि मालदीव में एक छोटे वर्ग में भारत विरोधी धारणा है। ऐसे लोग सरकार में भी हैं। सूत्रों ने बताया कि इसके मद्देनजर भारत इस संभावना से इंकार नहीं कर रहा है कि उसके हितों को ‘सीधे तौर पर’ नुकसान पहुंच सकता है। इसमें भारतीय नागरिकों या संपत्ति को निशाना बनाए जाने की आशंका है। इसमें कहा गया है कि कानून का शासन कमजोर है और भारत को उसी हिसाब से किसी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहना होगा। सूत्रों ने बताया कि स्थिति के मद्देनजर विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया। इनमें भारतीय हितों की रक्षा के लिए सख्त उपाय जैसे कदम शामिल हैं। हालांकि मौजूदा स्थिति को राजनय तरीके से हल किए जाने पर जोर दिया गया। मालदीव सरकार ने भारत को आश्वासन दिया है कि भारतीय हितों की रक्षा की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि जीएमआर विवाद के सम्बंध में बैठक में फैसला किया गया कि मौजूदा कानूनी प्रक्रिया के नतीजे की प्रतीक्षा की जानी चाहिए। जीएमआर के ठेके को रद्द किए जाने से जुड़े मामले की सोमवार को सिंगापुर की एक अदालत में सुनवाई होगी। सिंगापुर में कानूनी कार्रवाई सम्बंधी विकल्प ठेका संबंधी करार में दिया गया है जिस पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए हैं। भारत मालदीव की वहीद सरकार से इस बात को लेकर अप्रसन्न है कि उसने वैसा आचरण नहीं किया जैसा उससे उम्मीद थी या जिस प्रकार पिछले कई दशक में भारत ने उस देश की मदद की है। व्यापक मदद देने के अलावा भारत ने 1986 में हुए विद्र्रोह को नाकाम करने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:42 AM
कांग्रेस शिविर में गठबंधन के मुद्दे पर भी होगी चर्चा

नई दिल्ली। अगले महीने जनवरी में गुलाबी नगर जयपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में 2014 के लोकसभा चुनाव में डेढ़ साल से कम समय बचे होने के मद्देनजर बड़े स्तर पर गठबंधन के मुद्दे को लेकर चर्चा होगी। यह इस बात का संकेत है कि पार्टी की ‘एकला चलो नीति’ पर पुनर्विचार किया जा रहा है। यह इस बात से भी साबित होता है कि हाल ही राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ओर से चुनाव समन्वय समिति गठित की गई है। उच्चस्तरीय समिति के साथ गठित तीन उप समूहों में से एक रक्षामंत्री ए.के. एंटनी के नेतृव में गठबंधन के मुद्दे को देखेगा। सूत्रों के अनुसार पार्टी के भीतर यह सोच बढ़ रही है कि इस मोड़ पर गठबंधन से दूर नहीं हुआ जा सकता क्योंकि अभी यहां गठबंधन युग का ही दौर है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने हाल ही कहा था कि गठबंधन अपरिहार्य है। उन्होंने कहा था, ‘‘हमें हकीकत को देखना चाहिए। हकीकत यह है कि यहां खासकर राज्य स्तरों पर बहुत से राजनीतिक दल हैं। गठबंधन अपरिहार्य है। यदि आप चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करते तो आपको चुनाव बाद अंतत: गठबंधन करना पड़ता है।’’ चिदंबरम ने कहा था, ‘‘असल में भारत में आज के समय में एक या दो को छोड़कर मुश्किल से ही कोई सरकार होगी जो गठबंधन सरकार न रही हो।’’ चिदंबरम चुनाव पूर्व गठबंधन के मुद्दे को देखने के लिए कांग्रेस की ओर से समिति बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 200 से अधिक सीटें जीती थी।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:47 AM
कराची में मंदिर ढहा देने पर हिंदुओं की कड़ी प्रतिक्रिया

कराची। पाकिस्तान में कराची की एक अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद एक बिल्डर द्वारा आनन-फानन में सौ साल पुराने मंदिर को ढहाने पर आज अल्पसंख्यक हिंदुओं ने कड़ा विरोध जताया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार कराची के सोल्जियर बाजार में विभाजन से पहले के श्रीराम पीर मंदिर को ढहाने के अलावा बिल्डर ने कल समीप के कई मकान तोड़ दिए। गसके कारण करीब 40 लोग बेघर हो गए, जिनमें से ज्यादातर हिंदू हैं। इस विध्वंस के बाद पाकिस्तान हिंदू काउंसिल ने आज दोपहर कराची में प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बिल्डर द्वारा मंदिर और मकानों को तोड़े जाने तथा प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का विरोध किया। यह कदम (मंदिर तोड़ना) ऐसे समय में उठाया गया, जब सिंध हाईकोट श्रीराम पीर मंदिर को ढहाने पर स्थगन लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है। प्रकाश नामक एक नाराज व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने हमारा मंदिर तोड़ दिया और हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया। कहा जाता है कि मंदिर तोड़ने के लिए आए दल ने ऐसा करने से पहले हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं एक तरफ रख दीं, जबकि स्थानीय लोगों ने उन पर स्वर्णाभूषण और मुकुट चुराने का आरोप लगाया। एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मण ने अपनी बांह पर जख्म के निशान की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तब उन्होंने मुझे बंदूक से मारा। मैंने उनसे कहा कि मेरी जान ले लो, लेकिन मेरे पवित्र धर्मस्थल को नष्ट मत करो। बनवरी नामक एक महिला ने कहा कि कुछ ही मिनटों में अपना घर नष्ट होते हुए मैं देखती रही, लेकिन कुछ कर नहीं पाई। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को पुलिस और अर्धसैनिक पाकिस्तान रेंजर्स ने घेर लिया था। किसी भी बाहरी व्यक्ति को इलाके में नहीं जाने दिया जा रहा था। जिन 40 लोगों के मकान तोड़ दिए गए, उनमें श्वेता नाम एक महिला भी है, जिनके पति कराची से बाहर हैं। श्वेता ने कहा कि उन्होंने और उनके बच्चों ने खुले में रात गुजारी। कालीदास नामक एक व्यक्ति ने बताया कि जो मकान तोड़े गए हैं, उनमें हिंदू परिवार रहते हैं। कालीदास ने कहा कि लोग बिल्कुल छोटे-छोटे घरों में रहते हैं, जो बस पर्दे की तरह एक-दूसरे से अलग हैं। वहां हम जानवरों की तरह रहते हैं। मंदिर और मकान तोड़े जाने से नाराज हिंदुओं ने मांग की कि सरकार उनके लिए भारत जाने के टिकट का इंतजाम करे। एक महिला ने कहा कि यदि आपको हमारी जरूरत नहीं है, तो हम भारत जाएंगे। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि जितनी मस्जिद आपके लिए पवित्र है, उतना ही मंदिर हमारे लिए पावन है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने वहां मंदिर होने की बात पूरी तरह खारिज कर दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अतिक्रमण हटाने का आदेश था। पुलिस उपाधीक्षक परवेज इकबाल ने कहा कि वहां कोई मंदिर नहीं था। वहां मकानों में कुछ हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं थीं, लेकिन हमने यह सुनिश्चित किया कि वे सुरक्षित रहें। इकबाल ने कहा कि लोगों को अपने घरों से सामान ले जाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें कोई चोट नहीं पहुंचाई। उल्टे, उन्होंने हम पर पथराव किया और थाना प्रभारी हुसैन शाह घायल हो गए। स्थानीय निवासी मलबे से मंदिर का नाम फलक निकालने में सफल रहे। मंदिर में रहने वाले महाराज बदरी ने इस बात से इन्कार किया कि अतिक्रमण किया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज आजादी से पहले से यहां रह रहे हैं। हम अतिक्रमण करने वाले लोग नहीं हैं। सैन्य भूमि और छावनी की निदेशक जीनत अहमद ने कहा कि मंदिर को छुआ तक नहीं गया । उन्होंने कहा कि यह अभियान अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ था और मंदिर एक पुरानी मंजूरी प्राप्त संपत्ति थी। उन्होंने कहा कि बिल्डर के पास सालों से उस स्थान का हक था। ये लोग अतिक्रमणकारी थे। अतिक्रमणकारियों का कोई धर्म नहीं होता।

Dark Saint Alaick
03-12-2012, 11:48 AM
नाटो के ठिकाने पर तालिबान का आत्मघाती हमला, तीन की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में रविवार तड़के तालिबान ने शहर के हवाई अड्डे स्थित नाटो के ठिकाने पर भीषण आत्मघाती हमला किया, जिसमें तीन अफगान पहरेदारों की मौत हो गई और कई विदेशी सैनिक घायल हो गए। नाटो के हेलीकाप्टरों ने विद्रोहियों पर गोलाबारी की। विद्रोहियों ने जलालाबाद हवाई अड्डे के प्रमुख द्वार पर कार बम विस्फोट भी किया। साथ ही पर राकेट चालित ग्रेनेड, मोर्टार और छोटे हथियारों से हमले किए गए। तालिबान ने दावा किया कि विद्रोही हवाई अड्डे के भीतर घुस गए, लेकिन नाटो के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने इससे इन्कार किया है। यह हवाई अड्डा पाकिस्तान की पूर्वी सीमा के पास स्थित है। बल के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मघाती हमलावरों सहित विद्रोहियों ने जलालाबाद वायु ठिकाने के बाहरी क्षेत्र पर सुबह हमला किया। हालांकि कोई भी हमलावर बाहरी क्षेत्र को पार करने में नाकाम रहा। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के प्रवक्ता ने कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि गठबंधन द्वारा हमले की जवाबी कार्रवाइ में तीन हेलीकाप्टरों का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि बल के कई सैनिक घायल हुए हैं, लेकिन वे बल की नीतियों के कारण उनकी संख्या का खुलासा नहीं कर सकते। हवाई अड्डा परिसर पर सुरक्षा के कई घेरे हैं तथा प्रवेश घेरे से काफी दूर नाटो का ठिकाना है। एक अफगानी अधिकारी ने बताया कि नाटो ठिकाने की सुरक्षा को भेदा नहीं जा सका। एक वरिष्ठ अफगान सुरक्षा अधिकानी ने बताया कि तीन अफगान पहरेदार मारे गए हैं और छह घायल हुए हैं। छह हमलावरों के शव भी बरामद किए गए हैं। तालिबान ने एएफपी को टेलीफोन काल कर बताया कि उसने जलालाबाद हवाई अड्डे पर हमला बोल दिया है। संगठन ने कहा कि उग्रवादी हवाई अड्डे पर घुस गए हैं। अफगान सरकार के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि हवाई अड्डा परिसर पर संघर्ष हुआ।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 12:22 AM
पटना के सब्जीबाग का वह मकान जहां गुजराल रहा करते थे
उनके निधन से घरवाले मर्माहत

पटना। पटना शहर के पीरबहोर थाना अंतर्गत सब्जीबाग मुहल्ला का वह मकान जहां के पते पर पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल वर्ष 1992 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए, उस घर के मालिक अनवर अहमद उनके निधन से बहुत मर्माहत हैं। वर्ष 1997 में गुजराल जब देश के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे उस समय वे पटना से राज्यसभा सदस्य थे और उनका पता सब्जीबाग निवासी और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य अनवर अहमद का मकान था। अनवर अहमद ने बताया कि गुजराल साहेब को वे अपना अभिभावक मानते थे और उनके निधन से उनका पूरा परिवार मर्माहत है। अहमद ने बताया कि गुजराल साहेब ने उनके घर में ही रहकर लालू के समर्थन से जनता दल के उम्मीदवार के तौर पटना संसदीय क्षेत्र से वर्ष 1991 का मध्यावधि चुनाव लडा था पर उक्त चुनाव बाद में निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि लालू जी के समर्थन से गुजराल साहेब वर्ष 1992 में पटना से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे और उनका पता सब्जीबाग स्थित उनका ही मकान था। अनवर अहमद बताते हैं कि जब भी गुजराल साहेब पटना आते उनके मकान में ठहरते और उनकी पत्नी उन्हें खाना बनाकर उन्हें खिलाती थी। अहमद ने कहा कि वक्त के बहुत पाबंद गुजराल साहेब नाश्ता और खाना निर्धारित समय पर लेते और मटन के शौकीन थे। उन्होंने बताया कि जबतक गुजराल साहेब पटना से राज्यसभा सदस्य रहे उनके मकान पर उनके नाम का नेम प्लेट लगा रहा और उनके नाम चिठ्ठियां भी इस पते पर आया करती थीं। अहमद ने बताया कि उनके मकान में ठहरने के दौरान गुजराल साहेब घर का एक कमरा जिसे कार्यालय का स्वरूप प्रदान कर दिया गया था मुहल्ले वासियों और अन्य आगंतुकों से मिलते थे। उन्होंने कहा कि गुजराल साहेब प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके मकान पर तो नहीं आए पर वे अपने परिवार के नई दिल्ली जाकर उनके सरकारी आवास पर तीन-चार बार ठहरे थे।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:43 AM
कार्बन उत्सर्जन पर काबू पाने में चीन, अमेरिका से आगे है भारत

लंदन। दोहा में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले प्रकाशित एक नये अध्ययन में पेश किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि भारत इस साल कार्बन उत्सर्जन पर काबू पाने में चीन, अमेरिका, यूरोपीय संघ जैसी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं अधिक सफल रहा है। चीन, अमेरिका और यूरोपीय संघ को साल के सबसे बड़े प्रदूषक फैलाने वाले में से बताया गया है। ब्रिटेन के ईस्ट एंजलिया विश्वविद्यालय के ‘ग्लोबल कार्बन परियोजना’ नाम से जारी अध्ययन से पता चलता है कि वर्ष के दौरान चीन, अमेरिका और यूरोपीय संघ की वैश्विक उत्सर्जन में क्रमश: 28, 16 और 11 प्रतिशत की हिस्सेदारी है जबकि इस बारे में भारत का आंकड़ा महज सात फीसदी है। अध्ययन के नतीजे नेचर क्लाइमेट चेंज एवं अर्थ सिस्टम साइंस डाटा जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि प्रति व्यक्ति उत्सर्जन के मामले में भारत की हिस्सेदारी 1. 8 टन है जो अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन जैसी अर्थव्यवस्थाओं से काफी कम है। इनकी प्रति व्यक्ति हिस्सेदारी क्रमश: 17. 2 टन, 7. 3 टन और 6.6 टन है। सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वायरोनमेंट के उप महानिदेशक चंद्र भूषण ने पीटीआई को बताया कि भारत का उत्सर्जन बढने वाला है। भूषण ने कहा कि चूंकि हमारा उत्सर्जन पहले से ही बहुत कम है इसलिए इसमें किसी भी तरह के बदलाव से उत्सर्जन में अधिक वृद्धि दर को प्रदर्शित करेगा। वह संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में भाग लेने के लिए दोहा रवाना हो रहे हैं। भूषण ने कहा, ‘भारत और चीन दो प्रमुख अर्र्थव्यवस्थाएं हैं जो विकास दर्शा रहे हैं, इस तरह उनका उत्सर्जन बढने वाला है।’ भूषण ने कहा कि हालांकि हमें अपने मन में यह बात अवश्य रखनी चाहिए कि हमें विकास के साथ कार्बन उत्सर्जन की दर को कम रखना होगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:45 AM
पाक में आमचुनाव में खड़ी होंगी फातिमा भुट्टो

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20645&stc=1&d=1354571131

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा भुट्टो देश के आगामी आमचुनाव में पंजाब प्रांत की एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी। फातिमा की मां घिनवा भुट्टो ने यह जानकारी दी है। 30 वर्षीय फातिमा बेनजीर के भाई मुर्तजा भुट्टो की पुत्री है। वह काफी समय तक यह कहती रही कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। यद्यपि मीडिया ने फातिमा की सौतेली मां घिनवा भुट्टो के हवाले से कहा कि फातिमा रहीमयार खान जिला स्थित लियाकतपुर नगर से चुनाव लड़ेंगी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी-शहीद भुट्टो (पीपीपी-एसबी) की अध्यक्ष घिनवा ने यह घोषणा कल पंजाब के बहावलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई। अपने दिवंगत पिता के जीवन पर विवादित पुस्तक ‘सांग्स आफ ब्लड एंड सोर्ड’ लिखने वाली फातिमा सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और भुट्टो-जरदारी परिवार की पारिवारिक राजनीति की धुर विरोधी रही हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:46 AM
शियाओं का कुवैत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन

कुवैत सिटी। कुवैत में विपक्ष के बहिष्कार के बीच चुनाव में शिया अल्पसंख्यकों ने पहली बार 50 सदस्यीय संसद में एक तिहाई सीटें जीती हैं। विपक्ष ने दावा किया कि महज 26.7 फीसदी मतदान हुआ। घोषित आधिकारिक चुनाव नतीजों के अनुसार शिया उम्मीदवारों ने 15 सीटें जीतीं। इससे पहले फरवरी, 2012 के चुनाव में शियाओं ने नौ सीटें जीती थीं, लेकिन अदालत ने उसे रद्द कर दिया था। वर्ष 2009 में शियाओं ने सदन की नौ सीटें फतह की थीं। देश की 12 लाख की आबादी में शिया 30 फीसदी हैं। सुन्नियों के वर्चस्व वाले विपक्ष ने चुनाव कानून पर विवाद को लेकर चुनाव का बहिष्कार का आह्वान किया था, लेकिन शियाओं ने उनका साथ नहीं दिया और उन्होंने बड़ी संख्या में चुनाव में हिस्सा लिया। नई संसद में तीन महिलाएं चुनी गई हैं, जबकि वर्ष 2009 की तुलना में चार महिलाएं निर्वाचित हुई थीं। नए सदन में 30 नए चेहरे हैं। चुनाव से पहले मुख्य चुनाव कानून में सरकार द्वारा एकतरफा संशोधन के खिलाफ बहिष्कार का आह्वान किया गया था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:47 AM
ट्यूनीशिया में संघर्ष

शिलियाना। ट्यूनीशिया में क्रांति के दो साल बाद घटिया जीवन स्तर पर बढ़ते असंतोष के बीच शिलियाना शहर में ताजा संघर्ष उत्पन्न हो गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांगों को संतुष्ट करने को लेकर एक समझौता हुआ है। यहां कल प्रदर्शनकारी युवकों एवं पुलिस के बीच भयंकर झड़प हुई। युवकों ने पुलिस पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। शहर में पिछले पांच दिनों से अशांति है। इस सप्ताह हिंसा में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थानीय निवासी गर्वनर के इस्तीफे, वित्तीय सहायता और पुलिस हटाने की मांग कर रहे हैं। शहर में शाम तक स्थिति सामान्य हुई। समीप के बारग्यू में लोगों को ऐसी ही शिकायत हैं। वहां भी लोगों ने ट्यूनिश जाने वाली सड़क को जाम कर दिया और पुलिस वाहन पर पथराव किया। पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसी बीच राष्ट्रपति मुंसिफ मारजौकी ने जन असंतोष पर सरकार को चेताया कि ट्यूनीशिया एक ऐसे दोराहे पर खड़ा है, जहां विनाश एवं प्रगति दोनों में एक को चुनना है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:47 AM
मुल्ला नजीर ने महसूद कबीले के लोगों से दक्षिणी वजीरिस्तान छोड़ने को कहा

इस्लामाबाद। आत्मघाती हमले से बचने के दो दिनों बाद सरकार समर्थक क्षत्रप मुल्ला नजीर ने महसूद कबीले के लोगों और तालिबान उग्रवादियों से कहा है कि वे पांच दिसंबर तक पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र के कुछ विशिष्ट स्थानों को छोड़कर चले जाएं, अन्यथा उन्हें नतीजे भुगतने पड़ेंगे। नजीर ने पाकिस्तानी सेना के साथ 2007 में शांति समझौता किया था। उन्होंने कल यह निर्देश जारी किया। इससे पहले जिरगा की बैठक हुई, जिसमें उनके उग्रवादी धड़े के लोगों और अहमदजई वजीर कबीले की शांति समिति के सदस्यों तथा कबीले के वरिष्ठजनों एवं मुल्लाओं ने भाग लिया। यह जिरगा दक्षिणी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र के सबसे बड़े नगर वाना में हुई। जिरगा ने चेतावनी दी कि पांच दिसंबर के बाद कबीले का कोई आदमी यदि महसूद कबीले के किसी आदमी या उग्रवादी को पनाह देगा, तो उस पर दस लाख रुपए का जुर्माना लगेगा और उसका मकान ढहा दिया जाएगा। इस निर्देश की घोषणा लाउडस्पीकरों के जरिए वाना, आजम वारसाक, कारीकोर्ट और तोइखुला में की गई। इसमें महसूद कबीले के लोगों को आगाह किया कि वे अहमदजई वजीर कबीले के तहत आने वाले क्षेत्रों को पांच दिसंबर तक छोड़ दें, अन्यथा नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:48 AM
महज 2.2 करोड़ डालर का बजट है तिब्बत की निर्वासित सरकार का

नई दिल्ली। तिब्बत की निर्वासित सरकार 2.2 करोड़ डालर के मामूली बजट से दुनिया के 12 देशों में करीब 1.50 लाख तिब्बतियों के हितों के पोषण करती है। तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोबसांग सांगे ने कहा कि भारत के मॉडल को अपनाते हुए हमने अपनी संसद गठित की है, जिसमें प्रश्नकाल, शून्य काल आदि की कार्यवाही होती हैं। फरवरी मार्च में हमारा बजट सत्र भी होता है। उन्होंने कहा कि करीब 1.50 लाख तिब्बतियों के लिए हमारी सरकार का बजट 2.2 करोड़ डालर है। डा. सांगे ने कहा कि इतने छोटे बजट से हम 12 देशों में स्थित अपने कार्यालय का संचालन करने के साथ लोगों को हितों का पोषण भी करते हैं। इसके साथ स्कूलों का भी संचालन किया जाता है। यह पूछे जाने पर कि उनका वेतन क्या है, हार्वर्ड में शिक्षा प्राप्त डा. सांगे ने कहा कि उन्हें वेतन के रूप में 17 हजार रुपए मिलते हैं। 44 वर्षीय सांगे ने अपनी दिनचर्या के बारे में पूछे जाने पर कहा कि महीने में 10 दिन मैं यात्रा पर रहता हूं। इस दौरान मैं लोगों से मिलता जुलता हूं। सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मंत्रियों के साथ बैठक करता हूं। तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री ने कहा कि सुबह आठ बजे से रात के 12 बजे उनका व्यस्त कार्यक्रम रहता है। परिवार के बारे में पूछे जाने पर तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्री है और दोनों अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अमेरिका में एक बैंक में नौकरी करती है, जबकि छह वर्षीय बच्ची स्कूल में पढ़ती है। डा. सांगे ने कहा कि बच्ची से फोन पर ही बात हो पाती है, लेकिन फोन पर वह दो मिनट से अधिक बात नहीं करती और फोन बंद कर देती है। इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से ज्याद देर बात हो पाती है। प्रधानमंत्री के रूप में अपने निर्वाचन के बारे में पूछे जाने पर डा. सांगे ने कहा कि दुनिया के 44 देशों में फैले तिब्बतियों ने मतदान के माध्यम से मेरा निर्वाचन किया है। प्रथम दौर में छह उम्मीदवार थे, जबकि अंतिम दौर में तीन उम्मीदवार रह गए थे। उन्होंने कहा कि उनके मुकाबले में एक पूर्व प्रधानमंत्री, संसद के पूर्व स्पीकर और डिप्टी स्पीकर, आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के प्रधान सचिव आदि थे। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को भारत की संसद में बुलाने और पद्म भूषण प्रदान करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘इंडिया सपोर्ट ग्रुप’ के लोगों और भारत में हमारे मित्रों ने उक्त मांग की है और यह अच्छी पहल है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:48 AM
ब्रिटिश सिख सैनिक की पगड़ी को लेकर विवाद

लंदन। ब्रिटिश सेना में ड्यूटी के दौरान पारंपरिक टोपी के स्थान पर पगड़ी पहनने की इजाजत पाने वाले पहले सिख सैनिक को पगड़ी और दाढ़ी को लेकर अपने साथियों के हाथों अपमानित होना पड़ा है। इस साल स्कॉट गार्ड्स से जुड़े 25 वर्षीय गार्ड्समैन जतिंदर पाल सिंह भुल्लर को सैकड़ों साल की परंपरा को तोड़ते हुए बकिंघम महल के बाहर पगड़ी में रहने की अनुमति दी गई है, लेकिन सेना के शीर्ष नेतृत्व का यह फैसला भुल्लर के साथी सैनिकों के साथ विवाद का कारण साबित हुआ। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना के सिख चैपलिन ने रविवार को अखबार से कहा कि भुल्लर को अपनी पगड़ी पहनने, बाल और दाढ़ी नहीं कटवाने को लेकर ताने सुनने पड़े। भुल्लर बर्डकेज वाक के वेल्लिंगटन बैरक में तैनात हैं। यह सैन्य अड्डा स्कॉट गार्ड्स एफ कंपनी के सैनिक इस्तेमाल करते हैं, जिन पर सार्वजनिक ड्यूटी और महरानी को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी है। खबर के अनुसार भुल्लर अगले सप्ताह पहली बार परेड में हिस्सा ले सकते हैं। जब वह अपने साथियों के साथ मार्च करेंगे तब पारंपरिक टोपी नहीं लगाने वाले पहले गार्ड होंगे। स्कॉट गार्ड के परंपरावादियों का कहना है कि भुल्लर को जो छूट मिली है, उससे पर्यटकों और अन्य लोगों को पूरी कंपनी हास्यासपद लगेगी। यह रेजीमेंट 1832 से ही परेड में मौजूदा टोपी लगाती है। डेली मेल के अनुसार पहले वेलिंगटन बैरक के गैरकमीशन प्राप्त अधिकारी इस बात से नाराज थे कि एक सैनिक के लिए वर्षों पुराने इतिहास से रक्षा मंत्रालय ने समझौता किया। सिख सैनिक के पिता सुरिंदर भुल्लर ने कहा कि वह सम्मान का हकदार है और वह मजबूत बना रहेगा। उसमें पारंपरिक टोपी की जगह पगड़ी पहनना शामिल है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अन्य सैनिक क्या कहते हैं। वह अपने धर्म का पालन कर रहा है। भुल्लर के साथियों की दलील का स्कॉट गार्ड्स रेजीमेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने भी समर्थन किया। सेवारत जवानों के विपरीत इन सेवानिवृत अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से बोलने की अनुमति होती है। डुंडी ब्रांच के अध्यक्ष डेविड क्यूटहिल ने कहा कि पहले रेजीमेंट है और फिर धर्म। यदि एक गार्ड फर टोपी नहीं पहनता, तो वह गार्ड नहीं है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:50 AM
मैकएफी के संस्थापक हत्या के लिए गिरफ्तार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20646&stc=1&d=1354571408

वाशिंगटन। एंटी वायरस साफ्टवेयर कंपनी मैकएफी के संस्थापक जॉन मैकएफी को बिलिज में अपने पड़ोसी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मैकएफी गत कई सप्ताह से फरार चल रहे थे। मैकएफी के आधिकारिक ब्लॉग वूजमैकफीडाटकॉम ने कहा कि हमें एक अपुष्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि जॉन मैकएफी को बेलिज और मेक्सिको की सीमा पर पकड़ा गया है। मैकएफी ने वेबसाइट की शुरुआत अपने खिलाफ मीडिया और अधिकारियों की ओर से किए जाने वाले कथित गलत दावों का मुकाबला करने के लिए की है। वेबसाइट ने कहा कि उसे जैसे ही इस बारे में और जानकारियां मिलती हैं, वह उपलब्ध कराएगी। पुलिस का कहना है कि वे 67 वर्षीय मैकएफी से फ्लोरिडा निवासी ग्रेगोरी फॉल की हत्या के बारे में पूछताछ करना चाहते हैं, जिन्हें गत महीने कैरेबियाई द्वीप अम्बेरग्रिस के स्थित उनके निवास में मृत पाया गया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 52 वर्षीय फॉल को सिर में गोली मारी गई थी। घर में ताला तोड़कर प्रवेश करने के कोई संकेत नहीं हैं तथा वहां से लैपटॉप और सेलफोन गायब है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:54 AM
मेक्सिको में झड़पें

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में एनरिक पेना नीटो के शपथ लेने के बीच मेक्सिको सिटी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए। नीटो के राष्ट्रपति बनने के साथ ही पूर्व की सत्तारूढ़ पार्टी की फिर से सत्ता में वापसी हो गई है। ‘इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी’ (पीआरआई) ने वर्ष 2000 से पहले देश पर 71 साल तक शासन किया, लेकिन 12 साल पहले वह चुनाव हार गई थी। अब फिर से उसे सरकार बनाने का मौका मिला है। हिंसा नीटो के शपथ लेने से पहले हुई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसमें करीब 20 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी चेहरे पर पत्थर लगने से घायल हो गया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:54 AM
संगीत बंद नहीं करने पर दो लोगों की हत्या

सेटे (फ्रांस)। दक्षिणी फ्रांस में निशाना लगाने का प्रशिक्षण देने वाले एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में जन्मदिन की एक पार्टी में बज रहे संगीत को बंद नहीं किए जाने पर दो लोगों की हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना सेटे नगर में हुई। एक शूटिंग रेंज में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत एक 49 वर्षीय व्यक्ति अपने पड़ोस में गया और वहां जन्मदिन की पार्टी में बज रहे संगीत को बंद करने को कहा। स्थानीय अभियोजक ब्राइस रॉबिन ने बताया कि जब आयोजकों ने संगीत बंद करने से इन्कार किया, तो इस व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि मैं अपने घर जा रहा हूं और आप लोगों को मारने के लिए वापस आऊंगा। पुलिस के अनुसार इसके बाद यह व्यक्ति दोबारा वहां पहुंचा और पार्टी में शामिल लोगों पर गोलीबारी कर दी। जब कुछ लोग जान बचाकर भागने लगे, तो उसने उनका पीछा किया और गोली चलाई। रॉबिन ने बताया कि बंदूकधारी के हमले में तीन पुरुष और एक महिला घायल हो गई। इनमें से दो की अस्पताल में मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर बताई जाती है। गोलीबारी कर बंदूकधारी अपने फ्लैट में वापस चला गया और वहां बिना किसी विरोध के पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:54 AM
वानुआतू में 6.4 तीव्रता का भूकंप

सिडनी। दक्षिणी प्रशांत द्वीप वानुआतू में आज 6.4 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर महसूस किया गया। यह राजधानी पोर्ट विला के 108 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 34 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। वानुआतू ‘प्रशांत अग्नि वलय’ पर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों के आपस में टकराने से अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:55 AM
मैं प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं : मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह देश के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी के साथ यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह देश के अगले प्रधानमंत्री के पद के दावेदार हैं, कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं। मैं तो मुख्यमंत्री पद का भी नहीं था। परिस्थितियां ऐसी बनी कि मैं मुख्यमंत्री बन गया। तिवारी ने इस मौके पर सपा में शामिल होने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह तो पहले से ही समाजवादी हैं और अर्से से समाजवाद के अनुगामी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस से उनका मोहभंग हो चुका है, तिवारी ने कहा कि ऐसा सवाल मत पूछिए, जिनका उत्तर देने में कठिनाई हो। तिवारी ने कहा कि नेताजी (मुलायम) को किसी सहारे की जरूरत नहीं है। हम चाहते हैं कि यह देश का नेतृत्व करें और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़े। तिवारी ने वर्ष 2014 में होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ने की सम्भावना से भी इन्कार किया और कहा कि मैं 88 वर्ष का हो चुका हूं। वर्ष 2014 में 90 के करीब पहुंच जाऊंगा। ऐसी अवस्था में चुनाव लड़ कर क्या करूंगा। तिवारी ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की दोबारा हिमायत की। हालांकि यह पूछे जाने पर कि क्या वह एफडीआई का विरोध कर रहे सपा प्रमुख को इसके पक्ष में लाने के लिये मनाएंगे, कांग्रेस नेता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देशहित में जो भी होगा, उसे जरूर करेंगे। यादव ने एक सवाल पर कहा कि वह आगामी चार दिसम्बर को संसद में एफडीआई पर होने वाली बहस में हिस्सा लेंगे। जहां तक मतविभाजन का सवाल है, तो उस बारे में संसदीय दल की बैठक में तय किया जाएगा। तिवारी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की सम्भावनाओं के बारे में कहा कि इस विषय में तो भविष्य बताएगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:56 AM
पांच साल में 10 शीर्ष राजनीतिक दलों की आय 2,490 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। पिछले पांच वर्ष में देश के 10 प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय करीब 2,490 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। इस अवधि में कांग्रेस की कर मुक्त आय भाजपा से दोगुणा रही। 2007-08 से 2011-12 के दौरान कांग्रेस की कर मुक्त आय 1385.36 करोड़ रुपए रही, जबकि भाजपा की कर मुक्त आय 682 करोड़ रुपए दर्ज की गई। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आय कर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2009-10 में अपूर्ण आयकर रिटर्न भरा और 2010-11 में बसपा की कर मुक्त आय शून्य रही। इस तरह तीन वर्ष (2007-08, 2008-09 और 2011-12) में पार्टी की कर मुक्त आय 147.18 करोड़ रुपए दर्ज की गई। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की 2008-09 की कर मुक्त आय शून्य रही, जबकि शेष चार वर्ष की अवधि (2007-08, 2009-10, 2010-11 और 2011-12) में कुल कर मुक्त आय 85.61 करोड़ रुपए बताई गई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की दो वर्ष की कर मुक्त आय की जानकारी मिली है। 2008-09 और 2009-10 में माकपा की कर मुक्त आय 20.47 करोड़ रुपए दर्ज की गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पांच वर्ष की कर मुक्त आय 141.34 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। वहीं समाजवादी पार्टी की केवल 2008-09 की कर मुक्त आय के बारे में जानकारी मिली है, जो 2.78 करोड़ रुपए थी। वरिष्ठ अधिवक्ता ललित के झा ने बताया कि देश के राजनीतिक दलों को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 13 (ए) के तहत कर छूट प्राप्त है, लेकिन उन्हें 20 हजार रुपए से अधिक आय या चंदा प्राप्त होने पर इसका लेखा (बुक आॅफ एकाउंट) रखना होता है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2011 के विश्लेषण के बाद चुनाव आयोग को बताया था कि 13 राज्यों मेंं 300 राजनीतिक दलों ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है। चुनाव आयोग ने हाल ही में कहा है कि 75 प्रतिशत पंजीकृत राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने राजनीतिक दलों के वित्तीय लेनदेन की जांच करने को कहा है। हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने आयकर विभाग से प्रमुख राजनीतिक दलों के आयकर रिटर्न के आधार पर कर मुक्त आय के बारे में जानकारी मांगी थी। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 2007-08, 2009-10, 2010-11 और 2011-12 में जनता दल (एकीकृत) की कुल कर मुक्त आय 15.51 करोड़ रुपए रही। जद यू की 2008-09 में कर मुक्त आय के बारे में जानकारी नहीं मिली। वित्त वर्ष 2007-08 से 2010-11 के बीच चार वर्ष के दौरान लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) की कर मुक्त आय 2.55 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जबकि 2008-09 से 2010-11 के बीच तीन वर्ष के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की कर मुक्त आय 2.85 करोड़ रुपए थी। विभाग से जनता दल (एस) के 2009-10 और 2010-11 की कर मुक्त आय के बारे में जानकारी मिली। जद एस की इन दो वर्ष की कर मुक्त आय 7.16 करोड़ रुपए रही।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:56 AM
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन साल में सर्वाधिक सांप्रदायिक दंगे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पिछले तीन साल में अन्य प्रांतों के मुकाबले सर्वाधिक सांप्रदायिक दंगे हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि केवल चालू वर्ष में ही अक्तूबर तक के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर सांप्रदायिक दंगों की 104 घटनाएं हुई, जिनमें 34 लोग मारे गए और 456 लोग घायल हुए। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2009 से लेकर अक्तूबर 2012 तक के हालात पर गौर किया जाए, तो वहां सांप्रदायिक दंगों की कुल 468 घटनाएं हुई हैं, जिनमें करीब सौ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2009 से लेकर 2011 तक प्रांत में सांप्रदायिक दंगों की घटनाओं में कमी आई और वर्ष 2009 में जहां ऐसी 159 घटनाएं हुई, तो वहीं वर्ष 2010 में यह आंकड़ा 121 और वर्ष 2011 में 84 तक सिमट गया, लेकिन वर्ष 2012 में प्रांत में सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ और अक्तूबर तक सांप्रदायिक दंगों की 104 घटनाएं हुई, जिनमें 34 लोग मारे गए और 456 घायल हुए। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इसी अवधि में महाराष्ट्र में सांप्रदायिक दंगों की 83, मध्य प्रदेश में 78, गुजरात में 50, आंध्र प्रदेश में 45 और बिहार में 17 घटनाएं हुई । कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां इस प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई, जिनमें अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि प्रमुख हैं। सांप्रदायिक दंगों के हिसाब से उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र की स्थिति सर्वाधिक खराब है, जहां वर्ष 2009 में 128, वर्ष 2010 में 117, वर्ष 2011 में 88 तथा इस वर्ष अक्तूबर तक 83 घटनाएं सामने आईं । इस दृष्टि से मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, केरल और आंध्र प्रदेश की स्थिति भी काफी खराब है। इस वर्ष इन राज्यों में सांप्रदायिक दंगों की क्रमश: 78, 54, 50, 46 और 45 घटनाएं हुई। सांप्रदायिक सद्भाव के लिहाज से असम को छोड़कर पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति को एक उदाहरण कहा जा सकता हैस जहां इस वर्ष कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में त्रिपुरा और मेघालय की एकाध छुटपुट घटनाओं को छोड़कर पिछले तीन साल में सांप्रदायिक दंगे की कोई घटना नहीं हुई। इस साल असम में हुए दंगे इस रिकार्ड को खराब कर गए।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 01:57 AM
नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी की अग्निपरीक्षा
जम्मू-कश्मीर विधान परिषद चुनाव

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद की चार सीटों के लिए चुनाव सत्तारूढ़ नेशनल कान्फ्रेंस और विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के लिए अग्निपरीक्षा होगा। इससे पता चलेगा कि पिछले साल निर्वाचित हुए पंचायत सदस्यों के बीच दोनों दलों में से कौन लोकप्रिय है। विधान परिषद के लिए दो सदस्य कश्मीर मंडल और दो सदस्य जम्मू मंडल से चुने जाएंगे। कल होने वाले इस चुनाव के लिए राज्य के 33 हजार से अधिक पंच-सरपंच मतदान करेंगे। राज्य में तीन दशक बाद पिछले साल पंचायत चुनाव हुए थे। कश्मीर मंडल में नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी दोनों खुद के ज्यादा लोकप्रिय होने का दावा करते हैं। नेशनल कान्फ्रेंस राज्य सरकार में अपने घटक दल कांग्रेस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से विधान परिषद का चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों ने कश्मीर और जम्मू मंडलों में अपनी तरफ से एक-एक उम्मीदवार उतारा है। पीडीपी सभी चार सीटों पर लड़ रही है, जबकि भाजपा ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और कश्मीर में चौथी सीट पर एक निर्दलीय का समर्थन कर रही है। नेशनल पैंथर्स पार्टी भी सभी चार सीटों पर लड़ रही है। इन चार सीटों के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। घाटी की दो सीटों पर नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी के बीच सीधे मुकाबले की संभावना है। सत्तारूढ़ गठबंधन जम्मू मंडल में भाजपा, पीडीपी और नेशनल पैंथर्स पार्टी को रोकने की कोशिश करेगा। सत्तारूढ़ गठबंधन और पीडीपी दोनों ही दल पंचों-सरपंचों के बीच जबर्दस्त प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपमुख्यमंत्री तारा चंद और क्रमश: उनकी पार्टियों के वरिष्ठ नेता चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही जमीनी स्तर के प्रतिनिधियों के साथ अनेक बैठकें कर चुके हैं। पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद, पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और मुजफ्फर हुसैन बेग जैसे वरिष्ठ नेता समूचे राज्य में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर चुके हैं। सत्तारूढ़ खेमे ने अपना विज्ञापन प्रसारित करने के लिए रेडियो का इस्तेमाल किया, जबकि मुख्य विपक्षी दल ने अग्रणी स्थानीय दैनिकों में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में आधे पृष्ठ का विज्ञापन दिया है ।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:01 AM
जब भूपति को चीन के एक रेस्त्रां में डिनर में मिले जिंदा सांप

कोलकाता। विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी अपने घर जैसे खाने को तरसते हैं और कई बार अजीबोगरीब खाने उन्हें परोसे जाते हैं । एक बार तो चीन में टेनिस खिलाड़ियों को डिनर में सांप परोसे गए थे । खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार की किताब ‘कुकिंग आन द रन’ के विमोचन के मौके पर एक परिचर्चा में भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘मुझे बिरयानी और अन्य उत्तर भारतीय खाना पसंद है लेकिन कई बार मुझे वेज बर्गर पर गुजारा करना पड़ता है । विदेश में भारतीय रेस्त्रां तलाशना मुश्किल होता है।’ भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि विदेश दौरे पर भारतीय खाना मिलने से बड़ा सुख कुछ नहीं । उन्होंने कहा कि आम तौर पर वह विदेश में पास्ता खाना पसंद करते हैं । उन्होंने कहा कि चीन में खाने का उनका अनुभव भयावह रहा । एक बार डेविस कप मुकाबलों के दौरान चीन के एक रेस्त्रां में डिनर टेबल पर उनके सामने जिंदा सांप रखा गया और पूछा गया कि क्या उनके लिये इसे पकाया जाये । उन्होंने कहा कि किसी तरह दूसरी चीजों से उन्होंने पेट भरा लेकिन चीन में चीनी खाना उतना अच्छा नहीं मिलता, जितना कि भारत में। भारतीय स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि विदेश में शाकाहारी खाना मिलना मुश्किल नहीं होता । वीरेंद्र सहवाग की ही तरह स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी बिरयानी के शौकीन हैं और उनका मानना है कि सबसे अच्छी बिरयानी हैदराबाद में मिलती है। युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के अनुसार घरेलू टूर्नामेंटों के दौरान मुंबई और हैदराबाद में सबसे अच्छा खाना मिलता है। लंदन ओलंपिक में भाग ले चुके भूपति ने कहा, ‘खेलगांव में रेस्त्रां में खाने में बड़ा मजा आता था । उसेन बोल्ट और माइकल फेल्प्स जैसे खिलाड़ियों से वहां मिलना रोमांचक रहता था ।’

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:01 AM
अगले साल संन्यास लेंगे भूपति

कोलकाता। भारतीय युगल टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि 2013 टूर पर उनका आखिरी साल होगा क्योंकि संन्यास का इरादा उनके जेहन में है । भूपति ने कल यहां कहा, ‘मेरा कैरियर अच्छा रहा । अब मैं अपने बच्चे को अकेले छोड़कर टूर पर नहीं जाता चाहता । मैं संन्यास लेना चाहता हूं।’ यहां एक प्रचार कार्यक्रम के सिलसिले में आये भूपति ने कहा, ‘मुझे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला । टाड वुडब्रिज से लेकर मैक्स मिरनी और लिएंडर पेस से लेकर मार्तिना हिंगिस तक । मेरा सफर बहुत अच्छा रहा ।’ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा कि आलोचकों को संन्यास का फैसला इस चैम्पियन क्रिकेटर पर छोड़ देना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘उसे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है । वह 100 शतक बना चुका है । मीडिया में उसके बारे में लिखने वालों को कुछ पता नहीं है । वह सही समय पर सही फैसला लेगा।’

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:05 AM
जरदारी ने मांगी ऐतिहासिक मंदिर गिराने पर रिपोर्ट

इस्लामाबाद/कराची। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कराची नगर में अदालत के स्थगनादेश के बावजूद सौ वर्ष पुराना राम पीर मंदिर गिराए जाने पर चिंता जताते हुए निर्देश दिए हैं कि किसी भी संप्रदाय के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हो। इसी बीच खबरों के अनुसार हिंदू समुदाय ने मंदिर गिराने का कड़ा विरोध तथा क्षोभ जताया है तथा सरकार से कहा है कि अगर वह उनकी तथा उनके धार्मिक स्थलों की हिफाजत नहीं कर सकती, तो उन्हें भारत भिजवाने के लिए टिकट दिलवाने की व्यवस्था करे। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार मंदिर ढहाए जाने की वजह से मंदिर परिसर में रहने वाले लगभग 40 लोग बेघर हो गए हैं, जिनमें से अधिकतर हिन्दू हैं। समाचारों के अनुसार पाकिस्तान की अदालत ने इस मामले में आगामी सात दिसंबर की सुनवाई तक स्थगनादेश दे रखा है, लेकिन एक बिल्डर ने आनन-फानन में इस मंदिर को गिरा कर परिसर को बढ़ा दिया। अखबार के अनुसार राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर के अनुसार राष्ट्रपति ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है तथा कहा है कि सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से आज इस आशय का बयान जारी किया गया। अखबार के अनुसार यह मंदिर परसों ढहाया गया था, जिससे मंदिर परिसर में रहने वाले लोग बेघर हो गए तथा ठंड की रात उन्होंने अपने बच्चों के साथ खुले में आसमान के नीचे बिताई। समुदाय के एक बुजुर्ग कालीदास ने कहा कि जब तक हमारा मंदिर तथा घर नहीं बनेंगे, हम अपने रिश्तेदारों के साथ यहीं सड़कों पर पड़े रहेंगे, यहां से कहीं नहीं जाएंगे। इलाके के लोगों ने कहा कि वे यहां पिछले सौ बरसों से रह रहे थे, लेकिन अचानक उनका मंदिर गिरा दिया गया और उन्हें बेघर कर दिया गया। अखबार के अनुसार हिंदू समुदाय ने पहले से ही सिंध उच्च न्यायालय में मंदिर गिराए जाने की आशंका के मद्दे-नजर अदालत से स्थगनादेश ले रखा था। मामले की अगली सुनवाई सात दिसंबर को होनी थी, लेकिन उससे पहले निजी बिल्डर ने इस पूरे परिसर को ढहा दिया। पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने आरोप लगाया कि पुलिस मंदिर में रखी अनेक मूर्तियां तथा उन पर चढ़ाए गए सोने के जेवर उठाकर ले गई, लेकिन पुलिस ने इन आरोपों से इन्कार किया। अखबार के अनुसार प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहनलाल तथा कराधान मंत्री मुकेश चावला में से किसी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी-प्रतिक्रिया नहीं की है। लाल के घटनास्थल पर जाने की खबरें थीं, लेकिन वे भी वहां नहीं गए।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:06 AM
सिखों को वीजा सम्बंधी दिक्कत नहीं होने देंगे-पाक प्रधानमंत्री

लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने देश में सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के प्रति सरकार की वचनबद्धता जताई है। अशरफ ने दयाल सिंह शोध एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा गुरुनानक देव के 544वीं जयंती समारोहों के क्रम में कल यहां आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह वचनबद्धता जाहिर की। देश में स्थित सिख तीर्थो के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वीसा मिलने में आ रही दिक्कतों को संग्यान में लेते हुए उन्होंने कहा कि वह इस विषय का समाधान कराएंगे। उन्होंने हिजरती ट्रस्ट संपत्ति बोर्ड के अध्यक्ष सैयद आसिफ हाशमी को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में पंजाब प्रांत के गवर्नर सरदार लतीफ खोसा, केन्द्रीय राष्टñीय धरोहर एवं एकता मंत्री समीना खालिद गुरकी, सिख यात्री जत्था के नेता सरदार जंग बहादुर सिंह, सरदार मनमोहन सिंह खालसा, आल पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शाम सिंह उपस्थित थे। 'आज सिख कौम कित्थे खड़ी है' विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्तों में विश्वास करती है तथा पाकिस्तान में मुसलमानों एवं सिख समुदाय के बीच सम्बंध इसका उदाहरण है। अशरफ ने बताया कि सरकार ने अल्पसंख्यकों की सुविधा और उन्हें धार्मिक आजादी एवं रीति-रिवाजों को निभाने का हक सुनिश्चित करने की खातिर एक अलग मंत्रालय राष्टñीय सौहार्द मंत्रालय गठित किया है। उन्होंने इस अवसर पर सिख समुदाय को गुरुनानक जयंती की बधाई दी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:06 AM
बांग्लादेश नौ जगहों पर बाड़ लगाने के लिए सहमत

अगरतला। बांग्लादेश भारत के साथ लगने वाली अपनी सीमा की जीरो लाइन पर, त्रिपुरा में नौ स्थानों पर बाड़ लगाने की अनुमति देने पर सहमत हो गया है। वित्त मंत्री बादल चौधरी ने कहा कि भारत के अनुरोध पर, बांग्लादेश सरकार राज्य में जीरो लाइन पर नौ जगहों पर बाड़ के निर्माण की अनुमति देने के लिए सहमत हो गई है। जिन जगहों पर बाड़ लगाई जानी है उनमें पश्चिम त्रिपुरा जिले की अखौरा अंतर्राष्ट्रीय जांच चौकी, कस्बा काली मंदिर इलाका, अगरतला हवाईअड्डा, मोहनपुर बाजार, सिधाई मेन रोड तथा साउथ त्रिपुरा जिले के बेलोनिया और सबरूम उपसंभागीय शहर तथा उनाकोटी जिले के कैलाशहर उपसंभागीय शहर शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने पूर्व में त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश की 856 किमी लंबी सीमा के 833 किमी भाग में कांटेदार बाड़ लगाने की अनुमति दी थी। बांग्लादेश की सरकार ने वर्ष 1972 में हुई इंदिरा मुजीब संधि पर कायम रहने के लिए जीरो लाइन पर बाड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी। इस संधि के अनुसार, जीरो लाइन से 150 गज की दूरी तक कोई स्थायी ढांचा नहीं बनाया जा सकता। जीरो लाइन से 150 गज की दूरी पर बाड़ लगाने के कारण व्यापक स्तर पर विस्थापन हुआ और उपजाऊ जमीन तथा सामान्य जमीन बाड़ के दूसरी ओर होने की वजह से लोगों को असुविधा हुई। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य में करीब 8,800 परिवार बाड़ के बाहर रह रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें अब तक पुनर्वास पैकेज नहीं मिल पाया। चौधरी ने कहा कि अर्थसंकट के कारण राज्य सरकार इन लोगों का पुनर्वास न कर सकी। उनके पुनर्वास के लिए 93 करोड़ रूपए की लागत वाली एक योजना का प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन उसे भी अब तक मंजूरी नहीं मिली। सीमा के समीप स्थित पांच मंदिर, चार मस्जिद, दो स्कूल, 13 सरकारी संस्थान, 44 कृषि परियोजनाएं और कई बाजार अब बाड़ के बाहर हैं। बीएसएफ ने कहा कि भारत ने अपनी गतिविधियों के लिए बांग्लादेश का उपयोग करने के उद्देश्य से वहां घुसपैठ करने वाले उग्रवादियों को रोकने, बांग्लादेशियों का अवैध आव्रजन रोकने और तस्करी तथा अन्य सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने जैसे सुरक्षा सम्बंधी कारणों के चलते बाड़ लगाई है। बांग्लादेश से लगने वाली, त्रिपुरा की करीब 856 किमी सीमा के करीब 700 किमी भाग पर अब तक बाड़ लगाई जा चुकी है और शेष भाग में बाड़ लगाने का काम जोरों पर है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:07 AM
बांग्लादेश में दिया जाएगा भारतीय निवेश को बढ़ावा : राव
पड़ोसी देश के साथ संतुलित व्यापार चाहता है भारत

ढाका। भारत ने कहा है कि वह बांग्लादेश के साथ व्यापार में असंतुलन के मुद्दे को पड़ोसी देश में निवेश को बढ़ावा दे कर के सुलझाना चाहता है। गौरतलब है कि आपसी व्यापार में भारत का निर्यात बांग्लादेश के निर्यात से काफी ऊंचा है। यहां शुरू हुई भारतीय व्यापार प्रदर्शनी ‘इंडिया शो’ के दौरान वाणिज्य सचिव एस.आर. राव ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि भारत से बांग्लादेश को होने वाले निर्यात में भारी अधिशेष की स्थिति उत्पन्न हो। भारत का लक्ष्य यह नहीं है कि वह बांग्लादेश को जितना संभव हो अधिक-से-अधिक निर्यात करे। उन्होंने कहा कि हम यहां किसी भी क्षेत्र में आपके साथ प्रतिस्पर्द्धा करने नहीं आए हैं बल्कि हमारा लक्ष्य व्यापार को प्रोत्साहित करना, रोजगार पैदा करना है। राव ने कहा कि बांग्लादेश में निवेश कर भारतीय कंपनियां यहां से यूरोपीय संघ तथा अमेरिका जैसे पश्चिमी देशोंं के बाजारों में शून्य शुल्क पर प्रवेश कर सकती हैं। इन बाजारों में बांग्लादेश को खासकर कपड़ा क्षेत्र में शून्य शुल्क का लाभ प्राप्त है। वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार 4.3 अरब डॉलर रहा। जहां भारत सालाना 3.5 अरब डॉलर मूल्य का सामान बांग्लादेश को भेज रहा है, वहीं बांग्लादेश केवल 0.6 अरब डॉलर का निर्यात कर पा रहा है। ‘इंडिया शो’ के उद्घाटन के मौके पर बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री गुलाम मुहम्मद कादर ने भारतीय कंपनियों को वाहन, विनिर्माण तथा ऊर्जा क्षेत्र में निवेश का न्यौता दिया और कहा कि यहां निवेशकों के लिए व्यापार अनुकूल माहौल उपलब्ध है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:07 AM
नागालैंड में हार्नबिल महोत्सव का जलवा

किसामा। नागालैंड में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले वार्षिक हार्नबिल महोत्सव के दूसरे दिन पूर्वोत्तर के छह राज्यों के कलाकारों और नर्तकों ने अपने अपने नृत्यों से दर्शकों का मन मोह लिया है। इस दौरान अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर पूर्वोत्तर मामलों के विभाग के सचिव ए एस लांबा और विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव जी एच पिनाक राजन चक्रवर्ती भी उपस्थित थे। महोत्सव में अरूणाचल प्रदेश के लोहित जिले के दिगारू मिसिमी आदिवासियों ने बेहदु (असम की बोडो जनजाति ने दाहल थुंगरी) मणिपुरी आदिवासियों ने पांच अलग अलग तरह के मनमोहक नृत्य पेश किए।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:08 AM
पूर्व थलसेना प्रमुख वी के सिंह संसद का घेराव आंदोलन में शामिल होंगे

नई दिल्ली। पूर्व थलसेना प्रमुख वी के सिंह कल गन्ना किसानों के संसद का घेराव आंदोलन में शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक कार्यकर्ता बने सिंह कल गन्ना किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन इस प्रदर्शन का आयोजन कर रहा है और इसमें किसान नेताओं और सिविल सोसाइटी सदस्यों के शामिल होने की संभावना है। पूर्व थलसेना प्रमुख दो नवंबर को इस संगठन के संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए थे। संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की गयी थी कि अगर सरकार रंगराजन समिति की रिपोर्ट को खारिज नहीं करती है तो चार दिसंबर को संसद का घेराव किया जाएगा। रंगराजन समिति की यह रिपोर्ट चीनी क्षेत्र को मुक्त करने से संबंधित है। संगठन के संयोजक वी एम सिंह ने कहा, ‘पूर्व थलसेना प्रमुख घेराव में शामिल होंगे। हमने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर 30 नवंबर तक का समय दिया था। हम अपनी घोषणा के अनुसार विरोध की दिशा में आगे बढ रहे हैं।’ रंगराजन समिति ने 80 हजार करोड़ रुपए के अति नियंत्रित चीनी उद्योग को चरणबद्ध तरीके से मुक्त करने की सिफारिश की है। आयोजकों का कहना है कि समिति की सिफारिशों से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश के किसान प्रभावित होंगे। उन्होंने दावा किया कि आयोग ने सिर्फ चीनी मिलों की ओर से काम किया और किसानों के हितों की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि पहले से ही मुसीबतों का सामना कर रहे किसानों की दुश्वारियां और बढ जाएंगी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:09 AM
विवादित भाषण मामला
माकपा नेता मणि की जमानत याचिका खारिज

तोदुपुझा (केरल)। एक स्थानीय अदालत ने तीन दशक पुराने राजनीतिक हत्या के मामले में गिरफ्तार माकपा के वरिष्ठ नेता एमएम मणि की जमानत याचिका आज खारिज कर दी। यह मामला हाल में मणि के एक विवादित भाषण के बाद फिर से खुल गया है। जिला न्यायाधीश के रामकृष्णन ने मणि की जमानत याचिका इस आधार पर खारिज की कि जांच शुरूआती दौर में है और इस समय जमानत मंजूर करना जांच को प्रभावित कर सकता है। मणि के वकीलों ने हालांकि मणि की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया। अभियोजन पक्ष ने कहा कि मणि एक प्रभावशाली नेता है और अगर उन्हें जमानत दे दी गई तो वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। मणि को 21 नवंबर को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत के तहत इदुक्की जिले के पीरूमाडे कारागार में भेज दिया गया था। मणि ने इस मामले में पालीग्राफ परीक्षण के लिए हाजिर होने के पुलिस के नोटिस के अनुरूप कदम उठाने से इंकार कर दिया था। उन्हें हिरासत का समय पूरा होने पर कल अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि मणि ने यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया था कि उनकी पार्टी ने अतीत में कई राजनीतिक विरोधियों को रास्ते से हटाने के लिए सूची बनाई थी। इसके बाद पुलिस ने तीस साल पहले इंटक कार्यकर्ता अंजेरी बेबी की हत्या का मामला फिर से खोलते हुए उनके और दो अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:09 AM
केजरीवाल की पार्टी ने पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग से किया संपर्क

नई दिल्ली। शुरूआत के एक सप्ताह बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली ‘आम आदमी पार्टी’ (एएपी) ने आज पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग से संपर्क किया। एएपी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने आयोग को पंजीकरण संबंधी दस्तावेज सौंपे। आयोग पार्टी को सूचित करेगा कि दस्तावेज पर्याप्त हैं या नहीं। गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘हमारी मुलाकात संक्षिप्त थी। हमने अपने दस्तावेज सौंप दिए। पंजीकरण प्रक्रिया में करीब दो से तीन माह लगेंगे।’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी को दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने से पहले चुनाव चिह्न मिल जाएगा। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को राजनीतिक रूप देने के सवाल पर अन्ना हजारे से अलग होने के बाद केजरीवाल ने 26 नवंबर को एएपी की औपचारिक शुरूआत की थी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:11 AM
विधान मंडल के 125 वर्ष पूरा होने पर समारोह
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य विधान मंडल की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को आमंत्रित किया है। यादव ने कल राष्ट्रपति को भेजे अपने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का गौरवशाली इतिहास रहा है और विधान मंडल के सभी सम्मानित सदस्यों और प्रदेश की जनता की हार्दिक इच्छा है कि आपको इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से आमंत्रित किया जाये। उन्होंने केन्द्रीय दूर संचार मंत्री कपिल सिब्बल से इस अवसर पर एक डाक टिकट और वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से सिक्का जारी करने का भी अनुरोध किया । यादव ने अपने पत्र में लिखा कि विधान मंडल की स्थापना के 125 वर्ष आठ जनवरी 2013 को पूरे हो रहे हैं और समारोह आठ जनवरी से 10 जनवरी के मध्य आयोजित किये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि इस अवधि के मध्य वह अपनी सुविधानुसार कोई तिथि एवं समय इंगित करने का कष्ट करें ताकि उसी के अनुरूप समारोह आयोजित कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने दूरसंचार मंत्री सिब्बल को भेजे अपने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश मंडल के सभी सम्मानित सदस्यों तथा प्रदेश की जनता की हार्दिक इच्छा है कि विधान मंडल के स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में, इससे संबंधित डाक टिकट जारी किया जाये। समारोह की स्मृति को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को भी पत्र भेजा है और इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सिक्के की ढलाई कराये जाने का भी अनुरोध किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, जो पूर्व में नार्थ वेस्टर्न प्रोविंसेज एण्ड अवध के नाम से जाना जाता था, में लेजिस्लेटिव काउन्सिल (उत्तर प्रदेश विधान मण्डल) की स्थापना आठ जनवरी 1887 को हुई थी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:12 AM
स्कूली बच्चियों ने कहा
विधानसभा में नीतीश अंकल को देखने आये हैं

पटना। साइकिल और पोशाक योजना को लागू कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूली बच्चियों को अपना प्रशंसक बना लिया है और विधानसभा की कार्यवाही देखने आयी छात्राओं ने आज कहा कि वे सदन में ‘नीतीश अंकल’ को देखने आयी हैं। पहली बार विधानसभा की कार्यवाही देखने आयी नक्सल प्रभावित गया जिले के मानपुर स्थित राममनोहर लोहिया मध्य विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा निशा कुमारी ने कहा, ‘स्कूल से हम विधानसभा की कार्यवाही देखने आयी हैं। नीतीश अंकल से मिलने की इच्छा है। छात्राओं को साइकिल देकर उन्होंने नयी उड़ान दी स्वाभिमान बढाने का काम किया है।’ विधानसभा में भोजनावकाश के पहले की कार्यवाही देखने पहुंची आठवीं कक्षा की विद्यार्थी नीरु ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से मुलाकात होती तो अच्छा होता। विधायकों द्वारा प्रश्न पूछना अच्छा लगा। किताब में पढी हुई चीज आंखों से देखने को मिल रहा है। विधायक सवाल पूछ रहे हैं और उसका जवाब मंत्री दे रहे हैं।’ खुशबू ने कहा, ‘टीवी पर आने के कारण मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को पहचानती हूं। मुख्यमंत्री को देखकर अच्छा लगा।’ विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने स्कूल में पढने वाले बच्चों को विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए दर्शक दीर्घा में प्रबंध किये हैं। इसी क्रम में मानपुर की 18 स्कूली बच्चियां कार्यवाही देखने पहुंची थी। बाद में विधानसभा अध्यक्ष बच्चों के साथ स्मृति के तौर पर समूह फोटोग्राफ भी खिंचवाते हैं। राधा कुमारी ने बताया कि बाल संसद से हमें संसदीय कार्यवाही के बारे में कुछ जानकारी मिली है, लेकिन यहां साक्षात रूप से कार्यक्रम देखने को मिला। आठवीं की छात्रा अंजलि कुमारी ने बताया, ‘सरकार से विधायक किस प्रकार सवाल पूछते हैं। यह देखने को मिला। विधायकों का भाषण सुनने को मिला।’ कार्यवाही के दौरान गन्ना विभाग संबंधी प्रश्न पर चर्चा सुनकर उत्साहित पूनम कुमारी ने बताया, ‘विधायक लोग कृषि से संबंधित सवाल किस प्रकार पूछते हैं। यह जानने का मौका मिला।’ विधानसभाध्यक्ष के अनुसार विधानसभा के शीतसत्र के दौरान पांच दिन तक चलने वाले बैठकों की कार्यवाही स्कूली बच्चों को दिखाने का प्रबंध किया गया है। प्रतिदिन 50 बच्चों को कार्यवाही दिखाने की व्यवस्था की गयी, जिसमें 25 छात्राएं होंगी। बच्चों को मंत्रियों और उनके क्षेत्र के स्थानीय विधायक से बातचीत करने का अवसर प्राप्त होगा। बिहार विधानसभा का यह एक नवोन्मेषी प्रयास है। इससे स्कूली बच्चों को विधायी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:25 AM
बस्तियां बसाना अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अवैध : मून
इसराइली प्रयास शांति के लिए करारा झटका

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र बान की मून ने आगाह किया है कि नई बस्तियां बसाने की इसराइल की योजना से फलस्तीन के साथ शांति की संभावना को ‘करारा झटका’ लग सकता है। इसराइल ने करीब तीन हजार यहूदी बस्तियां बसाने का ऐलान किया है, हालांकि उसने स्थान के बारे में कुछ नहीं बताया है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि नया निर्माण पश्चिमी तट के ‘ई-1’ इलाके में भी होगा। मून के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी यरूशलम और वेस्ट बैंक में इसराइल की ओर से नई बस्तियां बसाने के ऐलान से संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गहरी चिंता और निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि बस्तियां बसाना अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अवैध है। यह द्वि-राष्ट्र समाधान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए बड़ा झटका होगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:25 AM
दूतों को वापस बुला सकते हैं ब्रिटेन और फ्रांस

यरूशलम। एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए ब्रिटेन और फ्रांस इसराइल द्वारा बस्तियों का विस्तार किए जाने के फैसले के विरोध में वहां से अपने दूतों को वापस बुलाने पर विचार कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में गैर सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र का दर्जा हासिल करने के बावजूद फलस्तीन के खिलाफ जारी इसराइल की दंडात्मक कार्रवाई के बीच एक वरिष्ठ यूरोपीय अधिकारी ने हेरात्ज दैनिक को बताया कि इस बार बात केवल निंदा तक सीमित नहीं रहेगी। इसराइल के खिलाफ सही मायनों में कार्रवाई होगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन और फ्रांस कार्रवाई करने जा रहे हैं और इसमें अपने अपने राजदूतों को वापस बुलाए जाने की अभूतपूर्व संभावना भी है। यहूदी राष्ट्र ने बस्तियों के निर्माण कार्य की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया है, जिससे भविष्य की शांति प्रक्रिया बाधित हो सकती है। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा शुक्रवार को लिए गए फैसले से लंदन और पेरिस में विदेश मंत्री तथा अन्य नेता सकते की हालत में हैं। नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन की जीत के एक दिन बाद ऐलान किया था कि इसराइल मालेह और यरूशलम के बीच वाले ई 1 नामक इलाकों पर तीन हजार मकान बनाने के अपने फैसले पर आगे बढेगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:26 AM
मेनन ने अपने चीनी समकक्ष दाई से भेंट की

बीजिंग। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने आज यहां चीन के वरिष्ठ राजनयिक और सीमा विवाद वार्ता में अपने समकक्ष दाई बिंगगोउ से मुलाकात कर द्विपक्षीय सम्बंधों पर विस्तृत चर्चा की। मेनन अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर कल यहां पहुंचे हैं। उन्होंने दिओयोताई राजकीय अतिथि गृह में दाई से भेंट की। अपने प्रतिनिधिमंडल सहित दोनों राजनयिकों ने सीमा विवाद के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की । उम्मीद है कि मेनन चीन में नेतृत्व परिवर्तन के दौरान चुने गए नए नेताओं से भी भेंट करेंगे। मेनन चीन के वर्तमान उपप्रधानमंत्री ली क्विंग से भी मुलाकात कर सकते हैं। कम्युनिस्ट पार्टी की स्थाई समिति में क्विंग दूसरे नंबर के नेता हैं। इस समिति के महासचिव शी चिनफिंग हैं, जो मार्च में राष्ट्रपति हू जिन्ताओ का स्थान लेंगे। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए चल रही वार्ता में मेनन और दाई दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि हैं ।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:27 AM
पहोर बने स्लोवानिया के राष्ट्रपति

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20648&stc=1&d=1354573618

लियुब्लियाना। साल भर पहले अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के कारण पूर्व मॉडल एवं पूर्व प्रधानमंत्री बोरूत पहोर स्लोवानिया के सबसे कम लोकप्रिय नेता बन गए थे, लेकिन अपनी नई पारी में वह देश के राष्ट्रपति बनकर लौटे हैं। हाल ही में हुए चुनाव में 99 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद पूर्व प्रधानमंत्री पहोर को 67.24 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि वर्तमान राष्ट्रपति डैनिलो तुर्क को महज 32.76 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं। पिछले दो महीनों में 49 वर्षीय पहोर ने पूरे देश में अमेरिकी शैली में चुनाव प्रचार कर रहे थे। प्रचार के दौरान वह कूड़ा उठाने वाले, बाल काटने वाले, रेडियो जॉकी से लेकर पेंटर तक की भूमिका में नजर आए। पहोर के इस प्रचार ने उन्हें लोगों से मिलने का मौका दिया, जो उनके लिए लाभप्रद साबित हुआ।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:27 AM
बोको हरम के हमलों में पांच मरे

आबूजा। नाइजीरिया के सीमावर्ती नगरों में चरमपंथी संगठन बोको हरम के संदिग्ध आतंकियों द्वारा किए गए हमलों में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग मारे गए। हमलावरों ने गिरजाघरों और सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाया। सूत्रों ने बताया कि बोको हरम के करीब 50 सदस्यों ने सीमावर्ती नगरों गाम्बोरू और नगाला में हमले किए और दो पुलिसकर्मियों को मार डाला। उत्तरी राज्य बोरनो की राजधानी मैदुगुरी में भी उन्होंने तीन लोगों को मार डाला। आतंकियों ने तीन गिरजाघरों को आग के हवाले कर दिया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:28 AM
जापान में सुरंग ढहने से नौ लोगों की मौत

तोक्यो। जापान में कल सुबह तोक्यो के 80 किलोमीटर पश्चिम में चुओ एक्सप्रेसवे पर सासागो सड़क सुरंग के ढहने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की वजह से यातायात परिचालन पर बुरा असर पड़ा है। पुलिस ने इस सुरंग में तीन वाहनों में से नौ शव बरामद होने की पुष्टि की है। सुरंग में छत से कंकरीट की पट्टियां कारों पर गिर गई और पांच किलोमीटर लंबी सुरंग में आग लग गई। राहत कर्मियों ने आज सुबह तक पांच शव बरामद किए हैं। इनमें दो महिलाएं और तीन पुरूष हैं। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार उन्होंने एक ट्रक चालक का शव भी बरामद किया है। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने कहा कि इस ट्रक चालक की पहचान 50 वर्षीय तातसुया नाकागावा के रूप में हुई है। इस व्यक्ति ने दुर्घटना के तुरंत बाद अपनी कंपनी से संपर्क साधकर मदद मांगी थी। क्योदो न्यूज ने कहा कि एक बुजुर्ग पुरूष और दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत की भी पुष्टि हुई है। ये सभी एक ही वाहन में सवार थे। जिजी ने कहा कि पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है, जबकि राजमार्ग संचालन से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सितंबर माह में सुरंग की नियमित जांच के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:28 AM
सात हत्याओं के आरोपी ने खुदकुशी की

एंकरेज (अमेरिका)। अमेरिका के अलास्का में हुई एक हत्या के आरोपी ने जेल में आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह व्यक्ति हत्या के कम से कम सात मामलों में संदिग्ध था। इजरायल केयेस कल सुबह जेल में मृत पाया गया था। अमेरिकी अटार्नी कारेन लोफलर ने इसकी जानकारी दी। केयेस पर मार्च माह से संघीय अदालत में हत्या का मुकदमा चल रहा था। उस पर एंकरेज के कॉफी सेंटर बरिस्ता से पिछले फरवरी में 18 वर्षीय सामंथा कोइनिंग का अपहरण करके उसकी हत्या करने का आरोप था। टेक्सास में पीड़ित का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर उसे गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि केयेस ने बिल और एसेक्स के लॉरेन कुरियर की हत्या की बात भी कबूल थी। यह जोड़ी जून 2011 से लापता थी। अधिकारियों ने कहा कि केयेस ने न्यूयार्क में एक और वाशिंगटन में चार अन्य लोगों की हत्या का भी सुराग दिया था, लेकिन उसने मारे गए इन लोगों के नाम नहीं बताए।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:28 AM
सईद ने की हिना की आलोचना

इस्लामाबाद। लश्कर ए तैय्यबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद ने भारत द्वारा सबूत मुहैया कराए जाने की सूरत में उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने का वादा करने के लिए विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की आलोचना की है। सईद ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर जैसे लंबित मुद्दों को सुलझाने में विफल रही है। 2008 के मुंबई हमलों के लिए सईद को भारत द्वारा मुख्य साजिशकर्ता बताए जाने के बाद उसने दावा किया था कि भारत द्वारा उसके खिलाफ मुहैया कराए गए सबूतों को पाकिस्तानी अदालतें ‘खारिज’ कर चुकी हैं। सईद ने उर्दू दैनिक उम्मत से बातचीत में कहा कि मुंबई हमलों के बाद चार साल में भारत मामले के सम्बंध में उसके खिलाफ कोई भी सबूत मुहैया कराने में विफल रहा है। भारत द्वारा सबूतों के रूप में उपलब्ध कराए गए दस्तावेज अदालतों में नहीं टिक पाए और लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें दुष्प्रचार बताते हुए खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी प्रकार की बात कही है। जमात उत दावा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा लश्कर ए तैयबा का संगठन करार दिए जाने के बाद सईद को करीब छह महीने तक घर में नजरबंद रखा गया था। वह इस समय जमात उद दावा के प्रमुख है। उसे लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा किया गया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:29 AM
हिलेरी पहुंचीं चेक गणराज्य
परमाणु समझौते की उम्मीद

प्राग। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज संक्षिप्त दौरे पर चेक गणराजय पहुंचीं। वह रूस के साथ प्रतिस्पर्द्धा में जीतने और अमेरिकी कंपनी वेस्टिंगहाउस के लिए 10 अरब डॉलर का परमाणु संयंत्र ठेका हासिल करने की उम्मीद से पहुंचीं हैं। विदेश मंत्री बनने के बाद हिलेरी की पूर्वी यूरोप के इस देश की यह पहली यात्रा है। वह प्राग में आज प्रधानमंत्री पीटर नेकास और विदेश मंत्री कैरेल श्वार्जेनबर्ग से मिलेंगी। प्राग अपने तेमलिन संयंत्र को विस्तारित करने की योजना बना रहा है। इसके लिए दो कंपनियां मैदान में हैं। अमेरिका की वेस्टिंगहाउस को रूस की एटम स्टोर्टी एक्सपोर्ट से कड़ी प्रतिस्पर्द्धा मिल रही है। फ्रांस की अरेवा कंपनी पहले ही बोली प्रक्रिया से बाहर हो गई है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:31 AM
फिलीपीन के तट तक पहुंचा तूफान
कई इलाकों को खाली करने का आग्रह

मनीला। फिलीपीन के दक्षिणी तट की ओर एक शक्तिशाली तूफान तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। मछुआरों और पोतों को समुद्र में जाने को लेकर आगाह किया गया है। मौसम वैज्ञानिक जोरी लोइज ने बताया कि ‘बोफा’ तूफान के कल तक तूफान के तट तक पहुंचने का अनुमान है, हालांकि मौजूदा गति में रहने पर यह मनीला तक पहुंचेगा। करीब 175 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है। इस तूफान का केंद्र सुरिगओ डेल सुर प्रांत से 550 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:31 AM
मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती कर रहा है जापान

तोक्यो। उत्तर कोरिया के रॉकेट परीक्षण की योजना के मद्देनजर जापान ने मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती शुरू कर दी है और अपने सुरक्षा बलों को सतर्क भी कर दिया है। सरकारी प्रसारण सेवा एनएचके के अनुसार नौसेना का एक पोत पीएसी-3 बैलेस्टिक मिसाइलों के साथ पश्चिमी तट से ओकिनावा द्वीप समूह की ओर रवाना हो गया है। जापानी रक्षा मंत्री सतोशी मोरिमोतो ने शनिवार को सेना को आदेश दिया था कि वे उत्तर कोरियाई रॉकेट परीक्षण को लेकर तैयार रहें। प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अधिकारी इस बात की भी तैयारी कर रहे हैं कि जापानी क्षेत्र में उत्तर कोरियाई रॉकेट के नजर आने पर उसे मार गिराया जाए। नोदा ने इस रॉकेट परीक्षण को लेकर अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया और रूस के साथ नजदीकी सहयोग का आह्वान किया है। उत्तर कोरिया ने ऐलान किया है कि वह 10 से 22 दिसंबर के बीच रॉकेट परीक्षण करेगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:32 AM
नार्वे बाल उत्पीड़न मामला
राजनयिक स्तर पर प्रयास कर सकता है भारत

नई दिल्ली। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने आज कहा कि नार्वे में भारतीय दंपती द्वारा बच्चे से कथित दुर्व्यवहार के मामले में भारत राजनयिक स्तर पर कुछ कर सकता है। रवि ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार राजनयिक स्तर पर कुछ कर सकती है। आंध्र प्रदेश के सॉफ्टवेयर पेशेवर चंद्रशेखर वल्लभानेणि और उनकी पत्नी अनुपमा पर अपने बच्चे के साथ बार-बार दुर्व्यवहार करने का अरोप है और उन्हें हिरासत में भेजा गया है। जब रवि से विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इस बयान के बारे में पूछा गया कि मामला सरकार से सम्बंधित नहीं है, बल्कि निजी नागरिक और उस देश के स्थानीय कानून से जुड़ा है। इस पर रवि ने कहा कि यह कानूनी स्थिति है, लेकिन हम राजनयिक स्तर पर सरकार को मनाने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम उनके (राजदूत को) परिवार की मदद करने का प्रयास करने के लिए कह सकते हैं। रवि के अनुसार उन्होंने नार्वे में भारतीय राजदूत से संपर्क करने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। ओस्लो जिला अदालत द्वारा मामले में फैसले की घोषणा से पहले उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राजदूत कुछ करेंगे। क्या सरकार दंपती को वाणिज्य दूतावास के जरिए मदद प्रदान करेगी, इस पर मंत्री ने कहा कि यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के नाते खुर्शीद ही ऐसे मामलों से निपट सकते हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:32 AM
आडवाणी भी हुए मोदी की तारीफ करने वाले भाजपा नेताओं में शुमार

अहमदाबाद। भाजपा नेता सुषमा स्वराज द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के ‘काबिल’ बताए जाने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री की यह कहकर तारीफ की कि वह विकास के ‘रोल मॉडल’ हैं और अन्य राज्यों को उनका अनुसरण करना चाहिए। आडवाणी ने 13 और 17 दिसंबर को होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत गांधीनगर जिले के कलोल और मनसा में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी गुजरात में बड़े स्तर पर विकास कार्य करा रहे हैं। वह अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए भी इस बात के रोल मॉडल हैं कि किस तरह शासन, प्रशासन चलाया जाए और यहां तक कि किस तरह गरीब से गरीब का ख्याल रखा जाए। आदिवासियों और मछुआरों के लिए योजनाएं लाने पर मोदी की सराहना करते हुए आडवाणी ने कहा था, ‘कांग्रेस के शासन में महंगाई बढी है और केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही है । रोज घोटालों का खुलासा हो रहा है।’ आडवाणी ने मोदी की तारीफ ऐसे समय की है जब अभी हाल ही में सुषमा और भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए ‘काबिल’ करार दिया था। सुषमा ने शनिवार को कहा था, ‘नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं... वह इसके काबिल हैं।’ मोदी के बारे में सुषमा के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि सुषमा को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या आडवाणी इसके लिए सहमत हैं। दिग्विजय ने मध्य प्रदेश के कटनी में कहा था, ‘यदि सुषमा को प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी उपयुक्त लगते हैं तो ठीक है, लेकिन उन्हें पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या आडवाणी भी इस मुद्दे पर उनसे सहमत हैं।’

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:33 AM
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लायक बताने से नीतीश किधर जाएंगे : लालू

मधेपुरा। भाजपा नेताओं द्वारा नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लायक बताए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने आज कहा कि भाजपा के सब नेता बोल रहे हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे, तो अब नीतीश कुमार बताएं, कि वे किधर जाएंगे। मधेपुरा जिला में आयोजित परिवर्तन रैली से पूर्व आज सुबह पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने कहा कि अरूण जेटली और सुषमा स्वराज सहित अन्य भाजपा नेताओं ने नरेंद्र मोदी के बारे कहा है कि वही प्रधानमंत्री बनेंगे। भाजपा के साथ साठ-गांठ रखने वाले और राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा आगामी लोकसभा पूर्व करने की मांग करने वाले नीतीश, अब भाजपा नेताओं द्वारा नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान दिए जाने के बाद बताएं कि किधर जाएंगे, वह तीन में रहेंगे या 13 में जाएंगे। प्रदेश की नीतीश सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि वह यहां राष्ट्रपति शासन की मांग नहीं करेंगे, बल्कि प्रदेश की जनता स्वयं ही इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में चारो तरफ असंतोष का वातावरण है और अब लोग समय का इंतजार कर रहे हैं और वह स्वयं नीतीश सरकार को पटखनी दे देंगे। बिहार में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के बढने का आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि उनके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। लालू ने बिहार में आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि जदयू के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला ने अधिकार रैली के नाम पर जेल से लोगों से रंगदारी मांगी। उन्होंने राजद शासन काल को बदनाम किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश की पार्टी में सुनील पांडेय, अनंत सिंह, मुन्ना शुक्ला और हुल्लास पांडेय जैसे आपराधिक छवि वाले नेता शामिल हैं। लालू ने नीतीश सरकार पर अखबारों में विज्ञापन के माध्यम केवल अपनी छवि चमकाने में लगे रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब नीतीश सरकार का पतन होने जा रहा है। बिहार की लंबित रेल परियोजनाओं के बारे में पूछे जाने पर पूर्व रेल मंत्री लालू ने मधेपुरा में स्थापित होने वाले लोको कारखाना सहित प्रदेश की अन्य लंबित रेल परियोजनाओं के लिए पूर्व रेलमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। लालू ने अपने विपक्षियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में राजद को लोगों ने हरवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजद केवल चार सीट पर ही जीत पायी और अधिक सीटें जीतने वाले दल केंद्र में बिहार की इन लंबित रेल परियोजनाओं का मुद्दा नहीं उठाते। वर्ष 2008 में कोसी तटबंध टूटने के बाद आयी प्रलंयकारी बाढ को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर लालू ने कहा कि इस त्रासदी के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया। राजद सुप्रीमों ने कहा था कि नीतीश ने घोषणा की थी, कि कोसी इलाके का ऐसा पुनर्वास किया जाएगा कि दुनिया देखेगी, पर उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि इस क्षेत्र के पुनर्वास के लिए देश-विदेश से बडे पैमाने पर दानस्वरूप मिली राशि का उन्होंने क्या किया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:33 AM
अमेरिका ने ईरानी परमाणु संयंत्रों की जासूसी तेज की

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने की आशंका के मद्देनजर ईरानी परमाणु संयंत्रों की जासूसी तेज कर दी है। समाचार पत्र ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार अमेरिका ने ईरान के दक्षिण में पेंटागन के ड्रोन विमानों के बेड़े को तैनात करके ईरानी परमाणु कार्यक्रम की निगरानी बढा दी है। खुफिया सूत्रों के हवाले से अखबार का दावा है कि से ड्रोन विमान रिएक्टर के संबंध में इलेक्ट्रिक संचार और दूसरे संकेत देने में सक्षम हैं। ईरान में स्थित बुशहर संयंत्र की निगरानी की जा रही है। अमेरिका और पश्चिमी देशों का कहना रहा है कि ईरान इसी संयंत्र में परमाणु हथियार विकसित कर रहा है। उधर, परमाणु वैज्ञानिकों को तेहरान के हथियार विकसित करने से कहीं ज्यादा चिंता इस संयंत्र की सुरक्षा को लेकर है। ईरान ने जासूसी की गतिविधियों को लेकर बीते 19 नवंबर को अमेरिका के समक्ष औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराया था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:34 AM
बिहार में पंचायत का तुगलकी फरमान
लड़कियों के मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध

किशनगंज। बिहार में किशनगंज जिले में एक पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए लडकियों के मोबाइल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसका उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये के दंड का प्रावधान किया है। सीमांचल क्षेत्र के जिले के कोचाधामन प्रखंड के सुंदरवाड़ी पंचायत ने लडकियों के मोबाइल फोन उपयोग संबंधी फैसला सुनाया है। इस संबंध में पंचायत की मुखिया शमीमा खातून ने बताया कि उसकी अनुपस्थिति में इस प्रकार का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार और कोचाधामन थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि जिन लोगों ने भी इस प्रकार का निर्णय किया है उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक मामलों की सलाहकार समिति का गठन करते हुए पंचायत के ग्रामीणों ने कल मोबाइल फोन संबंधी यह फैसला लिया था जिसका उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये का दंड लगाया था। बीते दिनों मधुबनी जिले में पंचायत के कुछ लोगों ने एक लड़के के साथ मेला घूमने और पान खाने पर दो लडकियों पर जुर्माना लगाया था और उनके बाल काट दिये थे।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:34 AM
रासायनिक हथियार पर असद को ‘कड़ी चेतावनी’ : क्लिंटन

पराग्वे। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आगाह किया कि अगर असद प्रशासन सीरियाई लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियार इस्तेमाल करेगा तो अमेरिका उसे बरदाश्त नहीं करेगा। चेक विदेश मंत्री कार्ल स्वारजनबर्ग के साथ मुलाकात के बाद क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका इससे ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘हम एक बार फिर असद प्रशासन को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं कि उनका व्यवहार निंदनीय है। अपने लोगों के खिलाफ उनकी कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है।’ क्लिंटन ने कहा, ‘खास मकसद से असद प्रशासन को हम कोई पत्र नहीं भेजने जा रहे। अपने लोगों के खिलाफ वे रासायनिक हथियार का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित तौर पर हम कदम उठाएंगे।’

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:35 AM
मंदिर गिराए जाने के खिलाफ शिवसेना ने पाकिस्तानी झंडा जलाया

फगवाड़ा। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ‘कराची में एक सदी पुराने मंदिर को गिराए जाने’ के विरोध में आज यहां पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा जलाया और वहां की सरकार के पुतले फूंके। शिवसेना के राज्य उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने यहां जीटी रोड पर हनुमानगढी मंदिर से मार्च किया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाकिस्तान झंडा जलाया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए करवाल ने कहा कि एक बिल्डर ने एक सदी पुराने मंदिर को गिरा दिया जबकि एक पाकिस्तानी अदालत ने ऐसा किए जाने पर रोक लगा रखी थी। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि भारत सरकार को वहां के बेघर हिंदुओं की मदद के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए। इसके अलावा वहां मंदिर गिराए जाने के मामले को भी जोरदार तरीके से उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर गिराए जाने से दुनिया भर में हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत हुयी है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:37 AM
गुजरात में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनना तय-भारती

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि गुजरात में तीसरी बार भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनना तय है। आज भाजपा के पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया के निवास पर उनके पुत्र के निधन पर सांत्वना देने पहुंची सुश्री उमा भारती ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वह इसी सप्ताह गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जा रही हैं। वह वहां 6 और 7 दिसंबर को तूफानी दौरे कर अनेक सभाओं को संबोधित करेंगी। उन्होने कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनावों में तीसरी बार भी मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है। मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज द्वारा उपयुक्त उम्मीदवार बताए जाने संबंधी सवाल के जवाब में सुश्री भारती ने कहा कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है और उन्हे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना। सुश्री भारती ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में अगले वर्ष राज्य के विधानसभा चुनावों में पार्टी फिर से बहुमत प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि वह पूरी दमदारी से पार्टी का प्रचार करेंगी ताकि तीसरी बार भी मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बन सकें। पाकिस्तान में मंदिरों के तोडे जाने के सवाल पर उन्होने आक्रोश जताया और कहा कि सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि पाक में हिन्दू अल्पसंख्यक है इसलिये यहां के राजनैतिक दलों को आगे आकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि भारत सरकार पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना सकें।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:39 AM
भूमि अधिग्रहण विधेयक को अंतिम रूप, मंत्रिमंडल को भेजा गया

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित भूमि अधिग्रहण विधेयक को अंतिम रूप दे दिया गया है और अब इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस विधेयक पर विचार हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस विधेयक को अंतिम रूप दिया है। इसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुझाव को भी शामिल किया गया है। सोनिया ने सरकार से कहा था कि उद्योग और सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजनाओं के लिए खरीदी जाने वाली भूमि के लिए 80 फीसद भू मालिकों से सहमति ली जानी चाहिए। अधिकारी ने बताया कि विधेयक को अंतिम रूप दिया गया है। मंत्रालय ने इसे मंत्रिमंडल के पास भेज दिया है। मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस पर विचार होगा। सूत्रों ने कहा कि सोनिया मंत्री समूह के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं थीं कि भूमि अधिग्रहण के लिए दो-तिहाई भूमि मालिकों की मंजूरी ली जानी चाहिए। मंत्री समूह का सुझाव था कि पीपीपी और निजी परियोजनाओं के लिए सहमति का प्रावधान 67 प्रतिशत होना चाहिए। कुछ मंत्रियों द्वारा मंत्रिमंडल की बैठक में विधेयक के कुछ प्रावधानों पर कड़ी आपत्ति के बाद सरकार ने मंत्री समूह का गठन किया था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:39 AM
भाजपा नेता सांगवान का निधन

सोनीपत। भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन सिंह सांगवान का आज सुबह नयी दिल्ली में निधन हो गया । वह 64 वर्ष के थे । बीमारी के कारण उनका दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा था । पारिवारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सोनीपत से तीन बार सांसद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन सिंह सांगवान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । किशन सिंह सांगवान पिछले एक महीने से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे और आज सुबह साढे पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । किशन सिंह सांगवान की मौत का समाचार सुनते ही सोनीपत शहर में शोक की लहर दौड़ गयी । उनके पार्थिव शरीर को गोहाना स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । किशन सिंह सांगवान का जन्म गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव नूरनखेड़ा में 15 जून 1948 को हुआ था । वे गोहाना विधानसभा क्षेत्र से 1987 में विधायक चुने जाने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार में प्रदेश के शिक्षामंत्री रहे । उसके बाद वर्ष 1998 ,1999 और 2009 में सोनीपत के सांसद रहे । मौजूदा समय में वह भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे । किशन सिंह सांगवान के दो पुत्र और दो पुत्रियां है ।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:41 AM
भाजपा के घोषणापत्र में मोदी ने किसानों, गरीबों के लिए किये कई वादे

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया जिसमें किसानों, ग्रामीण और शहरी गरीबों के उत्थान के लिए अनेक कदमों तथा सभी को समाविष्ट करते हुए विकास का वादा किया गया है। राज्य में 13 दिसंबर को पहले चरण के मतदान से महज 10 दिन पहले घोषणापत्र जारी करते हुए मोदी ने ‘नव मध्यम वर्ग’ के सामने आ रहीं समस्याओं पर भी ध्यान देने का वादा किया जो श्रेणी गरीबी रेखा से उपर उठ चुकी है लेकिन जिसे अब भी मध्यम वर्ग में शुमार नहीं किया जा सका है। घोषणापत्र में कृषि संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का वादा करते हुए कहा गया है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो सरकार खेती के लिए कर्ज लेने वाले किसानों के तीन से सात प्रतिशत तक ब्याज का खर्च उठाएगी। घोषणापत्र जारी करने के बाद मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘गुजरात में पिछले 10 साल में हुए विकास के कारण इस नव मध्यम वर्ग का उदय हुआ है। हम उनके मुद्दों का समाधान करना चाहते हैं। हम इस नव मध्यम वर्ग को परिभाषित करने के लिए एक समिति बनाएंगे। हम उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास करेंगे।’ ग्रामीण और शहरी गरीबों को किफायती दरों पर क्रमश: जमीन और आवास मुहैया कराने के कांग्रेस के चुनावी वादे के जवाब में भाजपा के घोषणापत्र में अगले पांच साल में 50 लाख नए मकानों के निर्माण का वादा किया गया है। कम कीमत के मकान देने की कांग्रेस की योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और शहरी तथा गरीबी क्षेत्रों में हजारों लोग पार्टी की ओर से दिये जा रहे फार्म पाने के लिए कतार में लगे। मोदी से जब पूछा गया कि क्या 50 लाख गरीबों को घर देने का उनका वादा कांग्रेस के वादे का जवाब है तो मुख्यमंत्री ने सीधे जवाब से बचते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी और जदयू जैसे कई दलों ने भी अपने घोषणापत्र जारी किये हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले चुनावों से पहले हमने 20 लाख घरों का वादा किया था और इस चुनाव से पहले हम 50 लाख घरों का वादा कर रहे हैं।’ पार्टी के घोषणापत्र में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, सिंचाई की समस्या के हल तथा किसानों के मुद्दों के समाधान का भी वादा किया गया है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:42 AM
आजाद बने सुरक्षा सचिव

नई दिल्ली। यशोवर्धन आजाद को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया गया है । सरकारी विज्ञप्ति में आज बताया गया कि आजाद मध्य प्रदेश कैडर के 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं । आजाद ए बी माथुर का स्थान लेंगे । वह अब तक खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में काम कर रहे थे ।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:44 AM
सिद्धू के बयान के लिए मोदी से माफी मांगने को कहा जीपीपी ने

राजकोट। गुजरात परिवर्तन पार्टी ने आज मांग की कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू के उस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए जिसमें जीपीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की गयी है। जीपीपी के महासचिव गोरधन जदाफिया ने कहा, ‘केशूभाई पटेल गुजरात की राजनीति में सबसे सम्मानित नेता हैं और सिद्धू के बयान ने न केवल जीपीपी को बल्कि पूरे गुजरात की जनता को आहत किया है जिसके लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि सिद्धू उनके आमंत्रण पर यहां प्रचार कर रहे हैं।’ जदाफिया ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी मामले में कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘गुजरात के लोग इस तरह का बयान बर्दाश्त नहीं करेंगे और जीपीपी उचित अदालतों में जाने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।’ सिद्धू ने पिछले सप्ताह भाजपा के कनुभाई भलाला के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि केशूभाई पटेल विश्वासघाती हैं और उन्हें वोट देना गौमांस खाने जैसा होगा। जदाफिया ने कहा, ‘अगर हमारे मुख्यमंत्री में साहस है तो उन्हें सिद्धू के पीछे छिपने के बजाय खुद इस तरह के बयान देने चाहिए।’ इस बीच जीपीपी के कार्यकर्ताओं ने आज यहां नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला जलाया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:46 AM
मिस्र के मीडिया ने मुरसी से कहा : ‘तानाशाही नहीं चलेगी ’

काहिरा। मिस्र के मीडिया ने इस्लामवादी राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के खिलाफ धर्मनिरपक्ष विपक्ष के साथ आज हाथ मिलाया और कई अखबारों ने अपने पहले पन्ने पर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ लिखा। इसी के साथ देश में हुस्नी मुबारक की सत्ता के पतन के बाद सबसे बड़ा राजनीतिक संकट उभरता नजर आ रहा है। मुरसी ने पिछले महीने अपने शासनादेशों के माध्यम से निरंकुश सत्ता हासिल कर ली थी। इसके बाद विपक्ष के साथ उना टकराव तेज हो गया । मिस्री राष्ट्रपति के इस कदम के खिलाफ तीन निजी खबरिया चैनलों ने कल स्क्रीन खाली रखने का फैसला किया है। रिपोर्टों के अनुसार 11 स्वतंत्र अखबारों ने विवादित नये संविधान का विरोध किया और कहा कि वे कल का संस्करण नहीं निकालेंगे। मीडिया ने उदारवादियों और ईसाई सदस्यों की भागीदारी के बगैर ही नये संविधान की घोषणा पर मुरसी के आगे बढने की निंदा की है। अखबारों ने कार्टून छापे हैं और लिखा है, ‘ऐसा संविधान नहीं चलेगा जो आजादी को प्रतिबंधित करता हो । तानाशाही नहीं चलेगी।’ मीडिया का विरोध ऐसे समय में आया है जब मुरसी के खिलाफ न्यायिक विद्रोह उठ खड़ा हुआ है। देश के शीर्ष संवैधानिक न्यायालय को इस्लामवादी नेता के नियंत्रण वाली दो महत्वपूर्ण विधानसभाओं पर संभवत: अपना फैसला सुनाना था। उसने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। अदालत की हड़ताल की घोषणा कल ऐसे समय हुई जब विपक्ष राजनीतिक संकट को एक नयी उंचाई तक ले जाने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च की योजना बना रहा है। मिस्र की उच्चतम अदालत का कार्य बहिष्कार तब से शुरू हुआ जब न्यायिक बिरादरी ने कल एक बयान में न्यायाधीशों को अदालत परिसर में जाने से रोक दिये जाने की निंदा की और इसे न्यायपालिका के लिए काला दिवस करार दिया। अपीली अदालतों और निचली अदालतों के न्यायाधीश पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मुरसी के खिलाफ हड़ताल में अब मीडिया भी शामिल हो गया है। मुरसी ने पिछले सप्ताह शासनादेश से अपनी शक्तियों का विस्तार कर लिया था और आनन फानन में मसौदा संविधान स्वीकार करवा लिया था। राष्ट्रपति का शासनादेश किसी भी न्यायिक निकाय को उस इस्लामवादी बहुल पैनल को भंग करने से रोकता है जिसने चार्टर तैयार किया है। पिछली बार मिस्र में सन् 1919 में न्यायिक हड़ताल और मीडिया ब्लैकआउट हुआ था जब देश ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ विद्रोह में एकजुट हो गया था। मौजूदा राजनीतिक संकट लंबे समय तक शासक रहे मुबारक के पिछले साल फरवरी में लोकप्रिय जनांदोलन में अपदस्थ हो जाने के बाद से अबतक का सबसे बड़ा संकट है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबद्ध नेशनल कमेटी फोर डिफेंस की एक बैठक में अखबार प्रकाशित नहीं करने का फैसला किया गया। अल मसरी अल यौम ने खबर दी है कि खबरिया चैनलों के पर्दे खाली रखने का भी फैसला लिया गया। इजीप्टियन जर्नलिस्ट सिंडीकेट के निदेशक जमाल फहमी और यूनियन के सचिव करीम मोहम्मद ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:48 AM
सूचना आयोग प्रकरण
सुप्रीम कोर्ट ने ठीक से जवाब नहीं देने के प्रति केन्द्र को किया आगाह

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि सूचना आयोगों में नियुक्ति के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के दौरान सवालों के ठीक से जवाब नहीं दिये गये तो वह यह याचिका ‘फेंक देंगे।’ केन्द्र सरकार ने सूचना आयोगों में न्यायिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों की नियुक्ति की व्यवस्था पर पुनर्विचार का आग्रह करते हुए यह याचिका दायर कर रखी है। न्यायमूर्ति ए के पटनायक और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की खंडपीठ ने अतिरिक्त सालिसीटर जनरल अमरजीत सिंह चंडियोक के रवैये पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, ‘आप न्यायालय के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। आप या तो बुद्धिमत्तापूर्ण तरीके से सवालों के जवाब दीजिये अन्यथा यदि आप इसी तरह बहस करेंगे तो हम आपकी पुनर्विचार याचिका फेंक देंगे।’ इस पर चंडियोक ने पलट कर कहा, यदि इसे खारिज करने की जल्दी है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है।’ न्यायाधीशों ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा, ‘आप सिर्फ चीख चिल्ला ही रहे हैं। यदि आप बुद्धिमत्तापूर्ण तरीके से सवालों के जवाब देने में सक्षम नहीं है तो चीखिये चिल्लाइये मत।’ न्यायाधीशों ने अतिरिक्त सालिसीटर जनरल से कहा कि वह उन सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं, जिन पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया है। चंडियोक ने जब दलीलें देना शुरू किया तो न्यायाधीशों ने कहा कि 13 सितंबर के निर्णय की खामियों को इंगित किया जाए, जिसमें न्यायालय ने केन्द्रीय सूचना आयोग और राज्य सूचना आयोगों में सदस्यों की नियुक्ति के लिए पात्रता को रेखांकित किया था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:51 AM
गीतिका आत्महत्या मामला
अरूणा चड्ढा की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में सह आरोपी अरूणा चड्ढा की जमानत याचिका खारिज कर दी। इस मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा मुख्य आरोपी हैं। चड्ढा की जमानत याचिका पर एक घंटे लंबी अपनी दलील पूरी करने के बाद उसके वकील यू यू ललित ने मामले के बारे में पूछा तो न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी ने कहा, ‘याचिका खारिज की जाती है।’ चड्ढा को गत आठ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। चड्ढा की जमानत याचिका पर दलील शुरू करते हुए ललित ने कहा कि उनके मुवक्किल को आठ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और वह विगत 110 दिन से जेल में है। आरोप पत्र दायर किया गया है और अगर आरोप पत्र का हम अध्ययन करते हैं तो उसके खिलाफ सिर्फ आत्महत्या के लिए उकसाने का ठोस आरोप बनता है। उन्होंने कहा कि उनकी मुवक्किल जमानत पर रिहाई की हकदार है क्योंकि वह एक महिला है और सात साल के बच्चे की एकमात्र अभिभावक है। उन्होंने कहा कि यही नहीं उन पर अपने बूढे और बीमार माता-पिता की देखभाल की जिम्मेदारी है। उससे हिरासत में पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस की ओर से अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल सिद्धार्थ लूथरा ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा, ‘यह साधारण मामला नहीं है। यह लगातार प्रताड़ना का मामला है और याचिकाकर्ता (चड्ढा) की भूमिका गोपाल गोयल कांडा से तनिक भी कम गंभीर नहीं है। गीतिका पांच अगस्त को अपने पश्चिमोत्तर दिल्ली के अशोक विहार स्थित आवास में मृत पायी गई थी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:53 AM
विस्फोट से दहल उठे नाइजीरिया के दो शहर

कानो (नाइजीरिया)। उत्तरी नाइजीरिया के दो शहर आज धमाकों से थर्रा उठे। विस्फोट का इल्जाम इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हरम पर लगाया गया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि नाइजीरिया के उत्तरी शहर कानो और उत्तरपूर्वी शहर मैदुगुरी में विस्फोट के चलते किसी की मौत हुयी है या नहीं। शहर के एक निवासी ने बताया कि कानो के मुख्य वस्त्र बाजार के निकट एक मस्जिद के बाहर सुबह साढे आठ बजे उस जगह धमाका हुआ जहां यातायात पुलिस तैनात थी। बाद में सेना और पुलिसकर्मियों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। मैदुगुरी के निवासियों ने धमाके की जानकारी दी लेकिन और ज्यादा विवरण नहीं मिल पाया है। शहर के एक बशिंदे ने कहा, ‘आज सुबह एक जबरदस्त धमाका हुआ जिससे समूचा शहर दहल उठा।’

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:55 AM
संसद ही नहीं सडकों पर भी जारी रहेगी एफडीआई के खिलाफ लडाई : वाम

नई दिल्ली। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का पुरजोर विरोध कर रहे वाम दलों ने आज कहा कि केवल संसद में मत विभाजन से ही इस मुद्दे पर संप्रग सरकार के साथ संघर्ष खत्म नहीं होगा बल्कि यह लडाई तब तक सडकों पर जारी रहेगी, जब तक एफडीआई पर नीति को वापस नहीं ले लिया जाता । वाम दलों ने सपा और बसपा की भी आलोचना की, जिन्होंने अभी तक एफडीआई को लेकर होने वाले मत विभाजन के बारे में रूख स्पष्ट नहीं किया है । वाम दलों का आरोप है कि लगता है ‘थोक कारोबार’ के जरिए सरकार ने वोटों की व्यवस्था कर ली है । मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ आयोजित एक सम्मेलन में चारों वाम दलों के नेताओं ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग से कहा कि वह विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) में संशोधनों को लेकर एक अन्य दौर का संघर्ष झेलने के लिए तैयार रहे । माकपा महासचिव प्रकाश कारात ने कहा कि संसद में मत विभाजन के साथ ही यह मुद्दा समाप्त नहीं होगा । एफडीआई नीति का विरोध सभी विपक्षी दल कर रहे हैं । यहां तक कि संप्रग के ही कुछ सहयोगी इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ नहीं हैं । भाकपा महासचिव ए बी बर्धन ने एक कदम और आगे की बात करते हुए कहा कि संसद में वोट जीतने के लिए देखिये सरकार कितने लोगों को खरीदेगी । इस संबंध में सपा और बसपा की ओर से कोई साफ बात नहीं किये जाने पर बर्धन ने उनकी आलोचना की । उन्होंने कहा कि सपा और बसपा संसद के बाहर एफडीआई का विरोध करते हैं लेकिन इसे लेकर मतदान के बारे में स्पष्टता नहीं बरत रहे हैं ।
बर्धन ने कहा कि देखते हैं कि मुलायम और मायावती क्या करते हैं । मायावती कहती हैं कि वह नीति के खिलाफ हैं । मुलायम इस मुद्दे पर हुए प्रदर्शन में हमारे (बर्धन के) साथ जेल भी गये । अब हम देख सकेंगे कि वे (मुलायम-माया) क्या करते हैं । माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ सम्मेलन में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग पर प्रहार करते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही में पांच दिन तक बाधा पड़ने के लिए सरकार जिम्मेदार है क्योंकि सरकार इतने दिनों एफडीआई पर मत विभाजन वाले नियम के तहत चर्चा कराने से भागती रही । उन्होंने कहा कि हमने एफडीआई पर मत विभाजन वाले नियम के तहत चर्चा की मांग की थी । पांच दिन तक सरकार ने हमारी बात नहीं मानी । सरकार ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी । पांच दिन कार्यवाही में बाधा के लिए सरकार जिम्मेदार है । येचुरी ने कहा कि सरकार ने पांच दिन बाद यह मांग स्वीकार की । उसे मतों की व्यवस्था करने के लिए पांच दिन चाहिए थे । हमारे साथ एफडीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सडकों पर उतरे सपा, तेदेपा और जद-एस जैसे दल यदि एफडीआई के खिलाफ मतदान करें तो सरकार परास्त हो जाएगी । उन्होंने कहा कि एफडीआई का विरोध करने वाले सपा या बसपा यदि मत विभाजन के समय अनुपस्थित रहते हैं या फिर सरकार के पक्ष में मतदान करते हैं तो सरकार विजयी होगी ।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:59 AM
बच्चे के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी भारतीय युगल को आज सुनाई जाएगी सजा

ओस्लो। बच्चे के साथ लगातार दुर्व्यवहार करने को लेकर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे भारतीय युगल को मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी। अभियोजन पक्ष ने मामले को ‘अत्यंत गंभीर’ करार देते हुए अदालती फैसले से पहले दम्पती की गिरफ्तारी को न्यायोचित ठहराया है। ओस्लो पुलिस विभाग के अभियोजन प्रमुख कुर्त लीर ने कहा, ‘कल सजा सुनायी जाएगी। उन पर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है। बच्चे के साथ लगातार बदसलूकी की गई। धारा 219 के तहत उन पर आरोप लगाया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘बच्चे के शरीर पर जले के निशान और दाग हैं। बच्चे को बेल्ट से पीटा भी गया है।’ यह पूछे जाने पर कि सजा सुनाने से पहले पुलिस ने आंध्र प्रदेश के साफ्टवेयर पेशेवर चंद्रशेखर वल्लभनेनी और उनकी पत्नी अनुपमा को क्यों गिरफ्तार क्यों किया, लीर ने कहा कि सजा से बचने के लिए उनके भारत वापस चले जाने का डर था। उन्होंने बताया कि तीन परिस्थितियों में सजा से पहले गिरफ्तारी होती है। पहला यदि सबूत नष्ट किए जाने का डर हो अथवा उनके देश छोड़कर जाने की आशंका हो या वह दोबारा यही अपराध कर सकते हों। उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस विभाग के पास अकसर ऐसे मामले आते हैं, इस पर लीर ने कहा, ‘हां, अकसर ऐसा होता है। केवल विदेशी ही नहीं, बल्कि नार्वे के नागरिक भी ऐसे मामलों में शामिल होते हैं।’ उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष ने मामले में मां के लिए 15 महीने और पिता के लिए 18 महीने सजा दिए जाने का प्रस्ताव दिया है। अनुपमा की वकील मार्टे ब्रोट्रोम ने कहा कि नार्वे में भारतीय युगल को जेल में रखा जाना गलत है। उन्होंने कहा, ‘यदि अदालत सजा सुनाती है तो हम इसके खिलाफ अपील करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपने बच्चे को चोट नहीं पहुंचाई ... बच्चे से निपटने में उन्हें कुछ मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने उसे चोट नहीं पहुंचाई और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।’ गौरतलब है कि बच्चे द्वारा अपने अभिभावकों के खिलाफ स्कूल में शिक्षक से शिकायत किए जाने के नौ महीने बाद पुलिस ने चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया। कथित तौर पर बच्चे के माता-पिता ने धमकी दी थी कि अगर उसने अपना व्यवहार नहीं सुधारा, तो वह उसे वापस भारत भेज देंगे। भारत पहले ही कह चुका है कि वह नार्वे की कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करेगा। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘यह मामला सरकार से जुड़ा नहीं है। यह एक निजी नागरिक और देश के स्थानीय कानून से जुड़ा मामला है।’

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:10 PM
अनाज की बर्बादी घटी, भंडारण क्षमता बढ़ी : सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि देश में अनाज की भंडारण क्षमता बढ़ी है और भंडार गृहों में अनाज की बर्बादी में काफी कमी आई है। लोकसभा में रतन सिंह अजनाला समेत कई अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्न के उत्तर में उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री के वी थामस ने कहा कि 2002-03 में अनाज की बर्बादी 2.5 प्रतिशत थी जो अब घटकर 0.06 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि 2001..02 में गेहूं का उत्पादन 72.7 करोड़ टन था और उस वर्ष 19 करोड़ टन अनाज की खरीद सरकार ने की थी। 10 वर्ष बाद अब गेहूं का उत्पादन 93.9 करोड़ टन है जबकि 38 करोड़ टन अनाज की खरीद सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि भंडारण क्षमता बढाये जाने की अब भी आवश्यकता है, लेकिन निजी क्षेत्र से लोग इस कार्य के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। देश के कुल उत्पादन का 37 प्रतिशत अनाज ही खरीदा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:10 PM
देश में पांच लाख पुलिसकर्मियों की कमी

नई दिल्ली। सरकार ने आज स्वीकार किया कि देश में पांच लाख पुलिसकर्मियों की कमी है और इसे दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। लोकसभा में वासुदेब आचार्य एवं कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री एम रामचंद्रन ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में पांच लाख पुलिसकर्मियों की कमी है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं कानून व्यवस्था हालांकि राज्य का विषय है लेकिन केंद्र की ओर से आधुनिकीकरण एवं अन्य कार्यो में राज्यों की मदद की जाती है। मंत्री ने कहा कि देश में प्रति एक लाख व्यक्ति पर 173 पुलिसकर्मियों का मानक तय किया गया है लेकिन वर्तमान में प्रति एक लाख व्यक्ति पर 131 पुलिसकर्मी ही हैं। रामचंद्रन ने कहा कि राज्य सरकारों को इस विषय पर परामर्श जारी किये जाते हैं। पुलिस के आधुनिकीकरण कार्य में राज्यों की ओर से सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से योजनाओं के बारे में किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है। केंद्र प्रकाश सिंह मामले में पुलिस सुधार के बारे में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर एक-एक करके अमल कर रही है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:11 PM
देश में 1.87 करोड़ मकान की कमी

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि देश में 1.87 करोड़ मकान की कमी है और गरीबों के लिए सस्ता मकान बनाने की योजना पर अमल किया जा रहा है। लोकसभा में एस अलागिरि और राधे मोहन सिंह के प्रश्न के उत्तर में आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन ने कहा कि प्रो. अमिताभ कुंडू के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया था जिसे आवास की कमी का आकलन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में 1.87 करोड़ आवास की कमी है। समिति ने अनुसार 53 लाख लोग आवासहीन है जबकि 59.9 लाख लोग कच्चे घरों में रहते हैं। बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जिनके मकान 80 वर्ष से अधिक पुराने हैं। उन्होंने कहा कि गरीब और झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए सस्ते मकान बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:11 PM
सरकार को एफडीआई पर भाजपा का प्रस्ताव नामंजूर होने का भरोसा : कमलनाथ

नई दिल्ली। बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों में नामंजूर होने का विश्वास व्यक्त करते हुए सरकार ने आज कहा कि उसे उम्मीद है कि राजनीतिक दल भाजपा की राजनीति को समझते हुए मतदान करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की ओर से पेश प्रस्ताव लोकसभा और राज्यसभा दोनों में नामंजूर हो जायेगा। मैं सभी दलों से भाजपा की राजनीति को समझने का आग्रह कर रहा हूं।’ मतदान के संबंध में सपा और बसपा के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी दल भाजपा की राजनीति को समझेंगे। कमलनाथ ने कहा, ‘वे एफडीआई का विरोध कर सकते हैं। यह राज्यों को तय करना है। मुझे विश्वास है कि राजनीतिक दल भाजपा की राजनीति को समझेंगे ... हमारे पास संख्या बल है।’ संसदीय कार्य मंत्री की टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब आज लोकसभा में बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुददे पर मत विभाजन के प्रावधान के तहत चर्चा होनी है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:12 PM
एफडीआई पर मुख्य चर्चा के साथ फेमा पर चर्चा के खिलाफ है भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि वह संसद में एफडीआई पर मुख्य चर्चा के साथ फेमा अधिसूचना पर चर्चा के खिलाफ है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जहां तक विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) की अधिसूचना का सवाल है, उसे सदन पटल पर 30 दिन के लिए रखना चाहिए, ताकि सदस्य उसका अध्ययन कर विभिन्न संशोधन पेश कर सकें। प्रसाद ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि एफडीआई मुद्दे पर मुख्य चर्चा के साथ ही फेमा अधिसूचना पर चर्चा नहीं करायी जा सकती। हम इसके खिलाफ हैं और इस संबंध में अध्यक्ष से संपर्क करेेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों के सभी पार्टी सांसदों को व्हिप जारी किया गया है। जहां तक एफडीआई के विरोध का सवाल है, पार्टी ने अपनी रणनीति भलीभांति तैयार कर ली है। लोकसभा में चर्चा की शुरूआत नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज करेंगी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी कल चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे। प्रसाद ने कहा कि राज्यसभा में चर्चा की शुरूआत नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली करेंगे और वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे। मल्टी ब्रांड खुदरा में एफडीआई के नीतिगत फैसले के कार्यान्वयन के लिहाज से फेमा के नियम महत्वपूर्ण हैं। सांप्रदायीकरण पर द्रमुक के नजरिये के लिए उसकी आलोचना करते हुए प्रसाद ने कहा कि संसद में कई ऐसे दल हैं जो केन्द्र में भाजपा के साथ सत्ता में थे और राज्यों में भी कई वषो’ तक सत्ता में रहे। उस समय सांप्रदायीकरण का हौवा खत्म हो गया था और अब अचानक जब अलग अलग हित प्रभावित कर रहे हैं तो यह हौवा (सम्प्रदायीकरण) खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में द्रमुक छह साल तक सत्ता में रही। उस समय सम्प्रदायीकरण का मुद्दा नहीं उठा। देश की जनता इस खेल को समझती है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:13 PM
तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने एफडीआई पर पार्टी बैठक का बहिष्कार किया

नई दिल्ली। बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर लोकसभा में कल होने वाले मतदान में शामिल होने के बारे में संशय बनाये रखते हुए आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के आठ कांग्रेस सांसदों ने आज यहां पार्टी नेताओं द्वारा बुलाई गई एक बैठक का बहिष्कार किया। पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग पर कोई फैसला न करने को लेकर कांग्रेस और संप्रग सरकार का खुलेआम विरोध कर रहे इन सांसदों ने बुधवार को मतदान से अलग रहने के सवाल को भी खुला रखा और कहा कि इस बारे में फैसला कल ही किया जायेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री और सदन के नेता सुशील कुमार शिंदे और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने यह बैठक सरकार के पक्ष में मतदान का उनसे आश्वासन हासिल करने के उद्देश्य से बुलाई थी। हालांकि सिर्फ दो केन्द्रीय मंत्रियों एस जयपाल रेड्डी और सर्व सत्यनारायण और बलराम नायक ने आज सुबह हुई इस बैठक में हिस्सा लिया। करीमनगर से पार्टी सांसद पी. प्रभाकर ने कहा, ‘हमने बैठक का बहिष्कार किया। हम जाना नहीं चाहते थे।’ प्रभाकर के सहयोगी और निजामाबाद से संसद मधु गौड़ याक्षी ने भी इसी तरह की बात की और कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठक का एक मत से बहिष्कार करने का निर्णय किया था। प्रभाकर ने कल यह संकेत दिया था कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा को लेकर केन्द्र द्वारा किये जा रहे विलंब के विरोध में वे एफडीआई पर मतदान से अलग रह सकते हैं। इसके बाद ही पार्टी नेताओं ने आज यह बैठक बुलाई थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वे आज चर्चा में और कल मतदान में हिस्सा लेंगे, दो सांसदों ने कहा, ‘यह कल तय किया जायेगा।’ कांग्रेस पहले ही तीन लाइन का व्हिप जारी कर चुकी है जिसमें पार्टी सांसदों ने सदन में उपस्ािित रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने को कहा गया है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:13 PM
ठाकरे स्मारक विवाद
बीएमसी ने शिवसेना नेताओं को नोटिस जारी किए

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने महापौर सुनील प्रभु और शिवसेना सांसद संजय राउत को दादर के शिवाजी पार्क से शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का अस्थायी स्मारक हटाने के लिए नोटिस जारी किये हैं। महानगर पालिका अधिकारियों ने आज कहा कि दोनों को कल रात नोटिस जारी किये गये। महानगर पालिका आयुक्त सीताराम कुंते ने कहा, ‘जिस उददेश्य (ठाकरे का अंतिम संस्कार) के लिये यह स्थल दिया गया था, वह पूरा हो चुका है। इसलिए हमने प्रभु और राउत से ढांचा तुरंत हटाने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा है।’ बाल ठाकरे का शिवाजी पार्क मं 18 नवंबर को उसी मैदान में अंतिम संस्कार किया गया था जहां पिछले 40 साल से वह दशहरा रैलियों के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित किया करते थे और उनकी पार्टी वहां ठाकरे का स्मारक बनाने की इच्छुक है। पिछले सप्ताह शिवसेना ने शिवाजी पार्क पर बालासाहेब की अंतिम संस्कार के स्थल की तुलना अयोध्या से की थी। राउत ने संवाददाताओं से कहा था, ‘इस स्थल की पवित्रता बनी रहनी चाहिए। यह हमारे लिए मंदिर की तरह है और हम अंतिम संस्कार स्थल पर बने ढांचे को नहीं हटाएंगे।’ उन्होंने सरकार और अदालत से इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा था। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने सबसे पहले इस जगह बाल ठाकरे का स्मारक बनाने की मांग की थी। ठाकरे का 17 नवंबर को अपने आवास ‘मातोश्री’ में निधन हो गया था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 02:49 PM
महाराष्ट्र के मंत्री ने शिरड़ी मंदिर पर सीआईएसएफ की तैनाती की मांग की

शिरड़ी। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर साईबाबा मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपने का आग्रह किया। शिरडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पाटिल ने कल यहां कहा कि पिछले आठ वर्षों से इस प्रसिद्ध मंदिर को आतंकवादियों से खतरा है और वर्तमान पुलिस सुरक्षा और मंदिर की निजी सुरक्षा अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि ऐसा पाया गया है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रवेश द्वार पर सही ढंग से जांच नहीं की जा रही है और परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से सही ढंग से निगरानी नहीं रखी जा रही है। मंत्री ने कहा कि भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ जैसी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है। इस मंदिर में हर साल भारत और दुनियाभर से करीब दो करोड़ लोग दर्शन को आते हैं। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि वर्तमान सुरक्षाकर्मी कई बार भक्तों को मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दे देते हैं। शिरडी संस्थान ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी किशोर मोरे के अनुसार, मंदिर सुरक्षा में एक बार में 44 पुलिसकर्मी तैनात होते हैं जिसमें 15 हथियारबंद पुलिसकर्मी इसके पांच गेटों पर और 12 आरएएफ जवान शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:01 PM
किराया निर्धारण की व्यवस्था पारदर्शी हो : अजित
सरकार ने हवाई किराए के विनियमन की संभावना से इन्कार किया

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने हवाई किराया विनियमित करने की संभावना से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल यह चाहती है कि किराया तय करने का ढंग पारदर्शी हो। पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हम हवाई किरायों को विनियमित नहीं करने जा रहे हैं। यह कोशिश जरूर की जा रही है कि किराया निर्धारण की व्यवस्था पारदर्शी हो। हवाई भाड़े में वृद्धि के बारे में सिंह ने कहा कि सभी प्रकार की लागतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हाल के दिनों में मुख्य रूप से तेल कीमतों तथा हवाई अड्डा शुल्क के कारण हवाई किराए में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि किराया निर्धारित करते समय सभी चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है। किंगफिशर एयरलाइंस के बारे में मंत्री ने कहा कि डीजीसीए ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें परिचालन तथा वित्तीय योजना के बारे में संतुष्ट करना होगा, तभी उन्हें उड़ानों की अनुमति दी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि एयरलाइंस अगर उड़ान नहीं भरती है तो क्या इससे कर्जदाताओं तथा आपूर्तिकर्ताओं को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस अगर परिचालन में नहीं आती है तो निश्चित रूप से नुकसान होगा। किंगफिशर के बारे में अजित सिंह ने यह भी कहा कि विमानन नियामक डीजीसीए की चिंता सुरक्षा को लेकर है। डीजीसीए चाहता है कि सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। वे जो समय-सीमा देते हैं, उसका पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी को अपने कर्मचारियों, तेल कंपनियों तथा हवाई अड्डा परिचालकों को बकाए का भुगतान करना है। मोइली के साथ बैठक के बारे में मंत्री ने कहा कि उन्होंने विमान र्इंधन को विशेष महत्व की वस्तुओं की सूची के तहत घोषित वस्तुओं का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा की। इसको इस सूची में डाल देने से इस पर कर की दर तय करने का राज्यों का अधिकार सीमित हो जाएगा और कर 3 से 4 प्रतिशत तक सीमित रहेगा। कई राज्यों में एटीएफ पर वैट 24 प्रतिशत तक है। उन्होंने कहा कि मोइली इसको लेकर सहमत हैं। मोइली ने कहा कि उनका मंत्रालय इसे घोषित वस्तुओं का दर्जा देने को सहमत है लेकिन मामले पर अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय को करना है। हम संयुक्त रूप से इस बारे में वित्त मंत्रालय के समक्ष अपनी बात रखेंगे।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:03 PM
अश्मिता होंगी बोइंग की भारतीय कारोबार संपर्क निदेशक

नई दिल्ली। विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने अश्मिता सेठी को भारतीय कारोबार के लिए संपर्क निदेशक बनाया है। बोइंग ने बयान जारी कर कहाकि सेठी कंपनी के मीडिया संपर्क का नेतृत्व करेंगी और कंपनी की प्रधान प्रवक्ता होंगे। सेठी इससे पहले ब्रिटेन की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस की जन-संपर्क उपाध्यक्ष (भारतीय क्षेत्र) थीं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:28 PM
मल्होत्रा बने सचिव, मित्तल को अतिरिक्त कार्यभार

नई दिल्ली। भारतीय विधिक सेवा अधिकारी पीके मल्होत्रा विधि कार्य विभाग के सचिव बन गए हैं। वह फिलहाल मुंबई स्थित प्रतिभूति एवं अपीलीय पंचाट (सैट) के सदस्य हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इसके अलावा डीके मित्तल को विनिवेश विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने को भी मंजूरी दी है। मित्तल फिलहाल वित्तीय सेवा विभाग के सचिव हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में विशेष सचिव एमएफ फारूकी के पास इस विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार होगा और वह एक दिसंबर से लेकर तीन महीने या फिर नई नियुक्ति होने तक इस प्रभार को संभालेंगे। इनके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव टी रामासामी के पास एक दिसंबर से लेकर अगले तीन महीने तक जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव का प्रभार होगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:29 PM
आईट्यून ने भारत में दी दस्तक

नई दिल्ली। लम्बे इंतजार के बाद अब भारत में आइपैड, आईपॉड और आईफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग अपने पसंदीदा बालीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों, गीत-संगीत व किताबों को आईट्यून से खरीद सकते हैं और वह भी रुपए में। एप्पल ने भारत के साथ ही रूस, तुर्की और दक्षिण अफ्रीका समेत 55 अन्य देशों में आईट्यून स्टोर शुरू किया है जहां से लोग स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषय वस्तु खरीद सकते हैं। आईट्यून स्टोर अमेरिका में एक लोकप्रिय सेवा है और यह पहले से ही 119 देशों में उपलब्ध है। एप्पल ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय उपभोक्ता आईट्यून से 2 करोड़ से अधिक गाने चुन सकेंगे। जहां गानों की कीमत करीब 12 रुपए है। एक था टाइगर जैसे नए बालीवुड एलबम 96 रुपए में उपलब्ध है। वहीं ‘एक था टाइगर’ जैसी एक फिल्म का हाई डेफिनिशन संस्करण 490 रुपए में उपलब्ध है। भारत में एप्पल आईट्यून को नोकिया म्यूजिक स्टोर से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी, जिसके पास 45 लाख से अधिक गानों का भंडार है। साथ ही उसे फ्लिपकार्ट के डिजिटल म्यूजिक स्टोर फ्लाइट से भी मुकाबला करना पड़ेगा। नोकिया का दावा है कि उसके म्यूजिक स्टोर्स से रोजाना 14 लाख गाने डाउनलोड किए जाते हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:30 PM
टाटा एलेक्सी-ब्रैश ब्रांड्स के बीच गठजोड़

नई दिल्ली। टाटा समूह की उत्पाद डिजाइन इकाई टाटा एलेक्सी ने भारत, जीसीसी और एशियाई बाजारों में ब्रॉण्ड परामर्श व एकीकृत डिजाइन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त अरब अमीरात स्थित ब्रैश ब्रांड्स के साथ साझीदारी की है। टाटा एलेक्सी के प्रबन्ध निदेशक व सीईओ मधुकर देव ने बताया कि विशेष गठजोड़ के मुताबिक, टाटा एलेक्सी भारत में ब्रैश ब्रांड्स का कारोबार बढ़ाएगी और ब्रैश ब्रांड्स अपने अंतर्राष्ट्रीय कार्यालयों में टाटा एलेक्सी की डिजाइन सेवा पोर्टफोलियो का प्रतिनिधित्व करेगी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:31 PM
गूगल ने ‘साइबर सोमवार’ के लिए की साझीदारी

नई दिल्ली। गूगल इंडिया ने 12 दिसंबर को ‘साइबर सोमवार’ मनाने के के लिए फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, होमशॉप -18, इंडियाटाइम्सशापिंग और मेकमाईट्रिप सहित कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों के साथ साझीदारी की है। इंटरनेट उपभोक्ता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीओएसएफ डॉट इन पर जाकर 50 से ज्यादा ई-कॉमर्स, स्थानीय एवं वर्गीकृत, ऑनलाइन ट्रैवेल वेबसाइटों और बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं व बीमा) उद्योग से 24 घंटे तक खास पेशकश का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि साइबर सोमवार उपभोक्ताओं को आकर्षक पैकेज के तहत गहनों, फुटवियर, परिधान, ट्रैवल पैकेज, किताबें, बच्चों के परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कंप्यूटर आदि की खरीदारी की सुविधा प्रदान करेगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:32 PM
स्प्रिंगफीट करेगी 500 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्ली। गद्दा बनाने वाली कंपनी स्प्रिंगफीट ने अगले दो साल में विनिर्माण क्षमता और विपणन गतिविधियों के विस्तार पर 500 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी की योजना क्षेत्र विशेष की जरूरतों को पूरा करने के लिए महानगरों में चार विनिर्माण संयन्त्र लगाने की है। स्प्रिंगफीट के विपणन और बिक्री निदेशक एस के मल्होत्रा ने कहा कि हम अगले दो साल में चार प्रमुख महानगरों के निकट 500 करोड़ रुपए की लागत से चार विनिर्माण संयन्त्र लगाएंगे। इसके अलावा हम विपणन और एक्सक्लुसिव शोरूम पर भी निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हमें चारों महानगरों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी के कारोबार के अगले दो साल में मौजूदा 50 करोड़ रुपए से बढ़कर 200 करोड़ रुपए पहुंच जाने की उम्मीद है। विस्तार के लिए जरूरी धन के बारे में उन्होंने कहा कि इसे बैंक ऋण के जरिए पूरा किया जाएगा। कंपनी के फिलहाल हरिद्वार में दो संयन्त्र हैं। कंपनी के गद्दों की कीमत 18 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपए के बीच है। कंपनी ने मेरठ में एक संयन्त्र लगाया है, जिसमें अगले साल जनवरी में उत्पादन शुरू होने की संभावना है। इस संयन्त्र में फोम वाले गद्दों का विनिर्माण किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:33 PM
टेक्सास परिसर को बेच रही एएमडी

ह्यूस्टन। चिप बनाने वाली कंपनी एडवांसड माइक्रो डीवाइसेस (एएमडी) धन जुटाने के लिए अमेरिका में टेक्सास प्रांत के आस्टीन स्थित अपने परिसर को बेच रही है। विश्लेषकों ने इसे सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है। कंपनी ने कहा कि वह 58 एकड़ में फैले अपने परिसर को 15 से 20 करोड़ डॉलर में बेचेगी। अगले साल दूसरी तिमाही तक यह सौदा हो जाने की उम्मीद है। एएमडी निजी कंप्यूटर बाजार में सुस्ती और आर्थिक अनिश्चतता से जूझ रही है। स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे गैजेट्स के प्रचलन बढ़ने की वजह से पीसी बिक्री में भारी गिरावट आई है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:33 PM
अमेरिका-यूरोप पर ध्यान केंद्रित करेगी वोकहार्ट

नई दिल्ली। दवा कंपनी वोकहार्ट ने आने वाले समय में भी अमेरिका और यूरोप को उसके प्रमुख बाजार बने रहेने की उम्मीद जताई है। कंपनी के संस्थापक अध्यख और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हबिल खोराकीवाला ने कहा कि हमारी कुल आमदनी में यूरोपीय और अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से अधिक है। इसीलिए हम अमेरिका और यूरोप पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दीर्घकालिक रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा ध्यान शोध और विकास क्षमताओं के विस्तार पर होगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:34 PM
भारत 19वां सबसे बड़ा निर्यातक

दुबई। भारत वस्तुओं के व्यापार के मामले में आस्ट्रेलिया, ब्राजील, स्विट्जरलैंड और स्वीडन को पीछे छोड़कर विश्व का 19वां सबसे बड़ा निर्यातक हो जाएगा। यह बात विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सचिवालय द्वारा 2011 के लिए किए गए वर्गीकरण में कही गई। डब्ल्यूटीओ ने यहां जारी रिपोर्ट में कहा कि भारत ने 297 अरब डॉलर का वस्तु व्यापार किया। ये आंकड़े 27वें इंटरनेशनल आटम ट्रेड फेयर की घोषणा के मौके पर जारी किए गए थे। उक्त मेला 11-13 दिसंबर के बीच होगा। मेले में भारत, चीन, हांगकांग, कोरिया, ताइवान, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, तुर्की, इंडोनेशिया आदि देश भाग लेंगे। वस्तु आयात के मामले में अमेरिका शीर्ष पर रहा जिसने 2011 में 2,265 अरब डॉलर का आयात किया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:36 PM
निजी क्षेत्र में भी सीएसआर, आरटीआई अनिवार्य हो : स्कोप

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शीर्ष निकाय स्कोप ने निजी क्षेत्र सहित सभी भारतीय कंपनियों के लिए सीएसआर के प्रावधान अनिवार्य किए जाने का पक्ष लिया है। स्कोप का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करती रही हैं और इन कंपनियों में लाभ का 2 प्रतिशत हिस्सा सामाजिक कल्याण पर खर्च करने की अनिवार्यता है। लेकिन, निजी क्षेत्र में ऐसी अनिवार्यता नहीं है, जबकि देश के नागरिकों के सामाजिक उत्थान की जिम्मेदारी सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्र की कंपनियों पर एक समान बनती है। स्कोप के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून और सीएसआर खर्च के दायरे में रखा गया है, जबकि निजी क्षेत्र को आरटीआई कानून के दायरे से बाहर रखा गया है। स्कोप ने एक बयान जारी कर कहा कि आरटीआई कानून का उद्देश्य पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है। एक तरह से सभी कंपनियां चाहे वह सरकारी हो या निजी, सभी का गठन कहीं न कहीं सार्वजनिक धन से हुआ है और यह धन शेयरधारकों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिया गया है। इसलिए इन सभी को आरटीआई के दायरे में लाया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:37 PM
रिजर्व बैंक ने जापान से किया मुद्रा लेनदेन समझौता

मुंबई। रिजर्व बैंक ने बैंक आफ जापान के साथ स्थानीय मुद्राओं के लेन-देन के लिए द्वि-पक्षीय मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था पर समझौता किया है। अल्पकालिक नकदी समस्याओं को दूर करने के लिए यह समझौता किया गया है। रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि इस समझौते का उद्देश्य अल्पकालिक नकदी कठिनाइयों को दूर करना तथा मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्थाओं को और दुरुस्त बनाना है। यह भारत तथा जापान के बीच द्वि-पक्षीय सहयोग मजबूत बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। इस समझौते से दोनों देश 15 अरब डॉलर तक की राशि के लिए स्थानीय मुद्राओं (जापानी येन या भारतीय रुपए में) का लेन-देन कर सकेंगे। इससे पहले भी दोनों देशों में जून 2008 से जून 2011 के बीच 3 अरब डॉलर तक के स्थानीय मुद्राओं में लेन-देन करने की व्यवस्था थी। यह समझौता तीन साल की अवधि के लिए प्रभावी होगा। समझौते पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव तथा बैंक आफ जापान के गवर्नर मसाकी शिराकावा ने हस्ताक्षर किए।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:38 PM
सरकार राजकोषीय घाटा 5.3 % पर रखने को प्रतिबद्ध
सचिव मायाराम ने मूडीज को दी जानकारी

नई दिल्ली। सरकार चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत पर रखने को लेकर प्रतिबद्ध है और उसके पास स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त नकदी है। वित्त मंत्रालय ने वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज से आज यह बात कही। मूडीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा कि हमने मुद्रास्फीति, राजकोषीय घाटा, चालू खाते का घाटा, बैंकिंग प्रणाली की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने मूडीज से साख बढ़ाए जाने के बारे में कोई वकालत नहीं की। सचिव ने कहा कि हमने केवल उन्हें स्थिति से अवगत कराया। स्थिति के बारे में निर्णय उनको करना है। यह पूछे जाने पर कि मूडीज के प्रतिनिधियों को आर्थिक स्थिति के बारे में क्या जानकारी दी गई, मायराम ने कहा कि उन्हें राजकोषीय घाटे के बारे में सरकार की प्रतिबद्धता, नकदी की स्थिति समेत अन्य चीजों से अवगत कराया गया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:39 PM
माले जीएमआर प्रकरण : नाराज भारत को मनाने में जुटा मालदीव
जीएमआर परियोजना पर खुर्शीद से मालदीव के विदेश मंत्री ने की बात

नई दिल्ली। पचास करोड़ डॉलर की लागत वाली जीएमआर परियोजना रद्द किए जाने से नाराज भारत को मनाने की कोशिश के तहत मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल समद अब्दुल्ला ने आज अपने भारतीय समकक्ष सलमान खुर्शीद से बात की और उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस बारे में विस्तृत ब्यौरा भेजा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अब्दुल्ला ने टेलीफोन पर खुर्शीद से कहा कि वह मुद्दे पर भारत की नाराजगी से अवगत नहीं थे। दिलचस्प यह है कि भारत ने उल्लेख किया है कि उसने परियोजना रद्द किए जाने के तत्काल बाद मालदीव को अपनी नाराजगी से अवगत करा दिया था और उससे भारतीय हितों की ‘पूर्ण सुरक्षा’ सुनिश्चित करने को कहा था। भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखित में विस्तृत ब्यौरा भेजकर परियोजना रद्द किए जाने के फैसले पर देश का रुख स्पष्ट करेंगे। गौरतलब है कि सिंगापुर हाईकोर्ट ने माले हवाई अड्डे से सम्बंधित 50 करोड़ डॉलर की लागत वाली परियोजना रद्द किए जाने के मालदीव सरकार के एकतरफा फैसले पर स्थगन आदेश जारी कर दिया था। परियोजना के करार में पक्षों के बीच मतभेद की स्थिति में सिंगापुर या फिर ब्रिटेन का कानून लागू होना तय होने के अनुसार परियोजना का ठेका लेने वाली भारतीय कंपनी जीएमआर ने घरेलू दबाव में मालदीव सरकार द्वारा परियोजना रद्द किए जाने के बाद उसके इस फैसले को सिंगापुर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मालदीव के पूर्व राष्टñपति मोहम्मद नशीद के शासनकाल में जीएमआर के साथ वर्ष 2010 में हुए इस करार को मालदीव हवाईअड्डा कंपनी लिमिटेड (एमएसीएल) ने वर्तमान मालदीव सरकार के निर्देशों पर 27 नवम्बर को रद्द कर दिया था। सिंगापुर हाईकोर्ट के फैसले के तत्काल बाद मालदीव ने स्पष्ट किया था कि करार रद्द किए जाने का फैसला पलटा नहीं जा सकता और इस पर बातचीत की संभावना नहीं है। परियोजना रद्द किए जाने के कारण मालदीव से नाराज खुर्शीद ने कहा था कि यह दोनों देशों के बीच द्वि-पक्षीय सम्बंधों के लिए बड़ा झटका है। खुर्शीद के बयान के बाद मालदीव में उनके समकक्ष अब्दुल समद अब्दुल्ला ने उनसे बात कर मालदीव सरकार का रुख सामने रखने और भारत को मनाने की दिशा में कदम उठाए हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 09:40 PM
हरसंभव कानूनी उपाय अपनाया जाएगा : जीएमआर

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा है कि वह मालदीव में माले हवाई अड्डे के अपने अनुबंध को बचाने के लिए हर संभव कानूनी उपाय करेगी। कंपनी ने साफ कहा है कि उसने वहां इसलिए निवेश नहीं किया है कि कोई उसे क्षतिपूर्ति करके जब चाहे निकाल दे। जीएमआर के नेतृत्व में कंपनियों के एक समूह ने माले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और परिचालन के लिए 51.1 करोड़ डॉलर का अनुबंध किया था। वहां तख्तापलट के बाद आई नई सरकार ने इस अनुबंध को संदिग्ध बताते हुए रद्द कर दिया। माले सरकार ने सिंगापुर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद कहा है कि वह अपने निर्णय पर अटल है। इधर जीएमआर माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी एंड्रयू हैरिसन ने माले से फोन पर कहा कि यह क्षतिपूर्ति का प्रश्न नहीं है। हम यहां मुआवजा लेने नहीं आए थे। हमने एक अंतर्राष्ट्रीय निविदा में भाग लिया था और उसे जीत कर हम यहां आए थे। उन्होंने कहा कि मालदीव की सरकार ने हमें जो सार्वभौमिक गारंटी दी थी। वह आज समझौते की शर्तों का पालन नहीं कर रही है। समझौते में साफ-साफ लिखा है कि अनुबंध रद्द करने पर किन-किन शर्तों का पालन करना होगा। जीएमआर माले हवाई अड्डे का जबरदस्ती अधिग्रहण करने के माले सरकार के निर्णय को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में चुनौती देने के सम्बंध में पूछे जाने पर हैरिसन ने कहा कि हम जो भी कानूनी कदम उठा सकते हैं उसे जरूर उठाएंगे। हम यह सुनिश्चत करना चाहेंगे कि हमारे कानूनी अधिकार सुरक्षित रहे। ऐसे कुछ अंतर्राष्ट्रीय कानून है जो हर देश को मानने ही पड़ते हैं। एंड्रयू ने कहा कि अनुबंध के हिसाब से मालदीव सरकार अनुबंध खत्म करने या अनुबंध के समाप्त होने पर इस परियोजना के लिए कर्ज देने वाले बैंक के हितों की रक्षा करेगी और 60 दिन के अंदर मुआवजा देने के बाद ही अनुबंध दूसरे किसी को सौंपा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मालदीव सरकार ने 60 दिन का नोटिस नहीं दिया और न ही बैंक का पैसा लौटाया गया है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:08 PM
रूस में आने के लिए प्रवासी कामगारों को देनी होगी रूसी भाषा की परीक्षा

मास्को। रूस में आने वाले सभी प्रवासी कामगारों को 2015 तक रूसी भाषा की परीक्षा देनी पड़ सकती है। प्रवासी सेवा इकाई एफएमएस के प्रमुख कोनेस्तानतिन रोमादानोवस्की ने कहा कि विदेश से आने वाले बेहद योग्य लोगों के लिए यह शर्त शायद लागू न हो। ऐसे में यह अपवाद होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी स्थानीय इकाइयां विदेशी नागरिकों के 1,700 से अधिक संगठनों के साथ सहयोग करती हैं।’

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:09 PM
कांग्रेसी सांसद ने सब्सिडी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की

नई दिल्ली। लोकसभा में आज कांग्रेस के एक सदस्य की ओर से रियायती दर वाले रसोई गैस सिलेंडरों की राशनिंग किए जाने के सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने के सुझाव का सत्तारूढ और विपक्षी सदस्यों ने जमकर समर्थन किया। कांग्रेस के जगदम्बिका पाल ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा, ‘रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित करने का फैसला निश्चित तौर पर कठिनाई का विषय है। सरकार इस पर पुनर्विचार कर सके तो अच्छा होगा।’ उन्होंने कहा कि राशनिंग किए जाने से 950 रुपए का सिलेंडर बाजार में ब्लैक में 1100 से 1500 रुपए में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सिलेंडरों की राशनिंग करने से जम्मू कश्मीर और पूर्वाेत्तर के लोगों को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जहां खाना बनाने के अलावा कड़ाके की ठंड से बचने के लिए भी एलपीजी गैस का इस्तेमाल होता है। कांग्रेसी सदस्य ने कहा कि इतना ही नहीं, बल्कि एक आवासीय पते पर एक ही कनैक्शन पर रियायती सिलेंडर उपलब्ध कराने की तेल कंपनियों की नई नीति से भी जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि एक मकान में कई-कई परिवार रहते हैं। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा आदि विपक्षी दलों द्वारा मेजें थपथपाकर अपनी बातों का समर्थन किए जाने के बीच जगदम्बिका पाल ने मांग की कि तेल कंपनियां अपनी नीतियों पर फिर से विचार करें और यह सुनिश्चित करें कि बिना रियायती दर वाले सिलेंडरों की कीमत निर्धारित मूल्य से अधिक न वसूली जाए और बाजार में गैस सिलेंडर उपलब्ध रहें। उन्होंने इसके साथ ही रियायती सिलेंडरों की संख्या को छह से बढ़ाकर 12 किए जाने की पुरजोर मांग की, जिसका सत्तारूढ़ और विपक्ष, दोनों ओर के सदस्यों ने जोरदार समर्थन किया। जगदम्बिका पाल ने जब यह मुद्दा उठाया, तो उन्हें विपक्षी सदस्यों की फब्तियों का सामना करना पड़ा, जिस पर पीठासीन सभापति फ्रांसिस्को सारदिन्हा ने चुटकी लेते हुए विपक्षी सदस्यों से कहा कि आपको तो खुश होना चाहिए, वह आपका ही मुद्दा उठा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:17 PM
पूर्व सेनाध्यक्ष शामिल हुए गन्ना उत्पादक किसानों के घेराव में

नई दिल्ली। चीनी क्षेत्र को नियंत्रणमुक्त करने की रंगराजन समिति की सिफारिशों को नामंजूर करने की मांग करते हुए पूर्व सेनाध्यक्ष वी. के. सिंह ने आज गन्ना उत्पादक किसानों के संसद घेराव में शामिल हुए और इलोद प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के साथ मंच साझा किया। वी एम सिंह की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (आरकेएमएस) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद ने भी भाग लिया। पूर्व सेना अध्यक्ष ने गत दो नवंबर को आरकेएमएस द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भी मौजूद थे और घोषणा की थी कि अगर सरकार ने रंगराजन समिति की रिपोर्ट खारिज करने की घोषणा नहीं की तो चार दिसंबर को संसद का घेराव किया जायेगा। दो माह के अंदर यह दूसरी बार है जब पूर्व सेनाध्यक्ष चौटाला के साथ मंच साझा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि किसानों की न्याय की लड़ाई में वे उनके साथ लाठी और गोली खाने को भी तैयार हैं। सत्तारूढ़ दल पर केवल पूंजीपतियों की सहायता का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए और यहां तक कि संसद में सांसदों के वोट खरीदने के लिए भी पूंजीपतियों के धन का उपयोग करती है। चौटाला ने कहा कि लोग देश के हालात से बहुत दुखी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान खेती के लिये पर्याप्त बिजली और पानी नहीं मिल रहा है लेकिन उसका शुल्क लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था में परिवर्तन चाहते हैं न कि शासकों में परिवर्तन। संगठनकर्ताओं ने कहा कि पैनल की सिफारिशें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश के किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगी। सिंह ने कहा कि सचाई यह है कि आयोग ने केवल चीनी मिलों के हित का ध्यान रखा है और किसानों के हितों की अनदेखी की है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:18 PM
भाकियू का टोल बैरियर पर तीसरे दिन भी कब्जा

गाजियाबाद। प्रदेश को टोल फ्री करने की मांग के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं का डासना टोल बैरियर पर आज तीसरे दिन मंगलवार को भी कब्जा रहा। दिन भर वाहन टोल दिए बिना आते-जाते रहे। भाकियू के राष्टूीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी डासना टोल बैरियर पर पहुचे और आंदोलनरत कार्यकर्ताओं का हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि भाकियू का यह आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन ने अब टोल फ्री के साथ गैस फ्री कराना, यानी प्रत्येक माह एक सिलेंडर सब्सिडी पर दिए जाने की मांग भी जोड़ दी है। उन्होंने कहा कि सात दिसंबर को डीएनडी टोल ब्रिज पर कब्जा कर उसे टोल फ्री कराया जाएगा। उसके बाद राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।