PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 [92] 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:38 PM
उ.प्र. में भी लग सकता है कमल हसन की विश्वरूपम पर प्रतिबंध

लखनऊ। कमल हसन की विवादास्पद फिल्म विश्वरूपम पर उत्तर प्रदेश मे भी प्रतिबंध लग सकता है क्योकि राज्य सरकार ने भी रिलीज से पहले इसे दिखाये जाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव रामाश्रय कुशवाहा ने विश्वरूपम को मुस्लिम विरोधी माना है और रिलीज से पहले उसे विशेष रूप से दिखाए जाने की मांग की है। उन्होंने आज यहां संवाददाताओ से कहा कि यदि फिल्म का सरकार के सामने विशेष प्रदर्शन नहीं किया गया तो इसका हश्र तमिलनाडु की तरह हो सकता है। विश्वरूपम तमिल.हिन्दी और अंग्रेजी मे बनी है। उत्तर प्रदेश में इसके हिन्दी संस्करण पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है। विश्वरूपम के प्रदर्शन पर देवबंद के उलेमा ने भी एतराज किया है और प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मदरसा जामिया इमाम मोहम्मद अनवर तथा वरिष्ठ मुफती अरशद फारूखी ने कहा कि ऐसी फिल्में देश में साम्प्रदायिकता का जहर घोलती है। किसी भी धर्म को लेकर ऐसी विवादित फिल्म बनाना देश के हित में नहीं है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:39 PM
कमल हसन देश की शान है पूरी फिल्म इंडरूट्री उनके साथ-प्रकाश

इंदौर। देश के ख्याति प्राप्त अभिनेता प्रकाश राज ने आज कहा कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कमल हसन देश की शान है। स्थानीय लाल पैलेस में एक शुटिंग के दौरान प्रकाश राज ने अनौपचारिक चर्चा मे कहा कि कमल हसन की फिल्म विश्वस्वरूप को कानूनी पचडे मे फंसाना गलत हरकत है और इसे राजनीति स्वार्थ पूर्ति के लिए उपयोग नही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले से दुखी होकर कमल हसन के देश छोडने की जरूरत नही है क्योकि वे देश की शान है और उनके साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री है। कमल हसन के साथी कलाकार और फिल्म सिंघम मे विलेन के रूप में अपने अभिनय की अमिट छाप छोडने वाले प्रकाश इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग मे हिस्सा लेने आए हुए है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:39 PM
सलमान खान ने प्रशंसकों से कमल हासन का समर्थन करने को कहा

मुंबई। अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर प्रतिबंध का सामना कर रहे सुपरस्टार कमल हासन के समर्थन में उतरने वाले कलाकारों की सूची में सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। सलमान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘यह महज एक फिल्म है और फिल्में सिर्फ दो तरह की होती हैं अच्छी या बुरी, हिट या फ्लॉप और यह फैसला वह लोग करते हैं जो इसे देखने के लिए टिकट खरीदते हैं। उम्मीद करता हूं कि उनका हर प्रशंसक मेरी ही तरह उनका समर्थन करे और मैं चाहता हूं कि मेरे सभी प्रशंसक भी उनका पूरी तरह समर्थन करें।’ 47 वर्षीय अभिनेता ने लोगों से अपील की कि वह सिनेमाघरों के बाहर खड़े होकर फिल्म दिखाए जाने की मांग करें। उन्होंने कहा, ‘सिनेमाघरों के बाहर खड़े होकर फिल्म दिखाने की मांग करें, यह एक फिल्म है, मतलब मनोरंजन, एक फिल्म को लेकर विधि-व्यवस्था की क्या समस्या? वहां जाकर कहें कि आप फिल्म देखना चाहते हैं, उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद कोई किसी फिल्म का प्रदर्शन नहीं रोक सकता।’ शाहरूख खान, महेश भट्ट और करन जौहर जैसे फिल्मी बिरादरी के सदस्यों ने भी हासन का समर्थन किया है। कुछ मुस्लिम समूहों द्वारा फिल्म में उनके धर्म को गलत तरीके से दिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद तमिलनाडु में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी। ‘विश्वरूपम’ का निर्माण 100 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। इसका हिन्दी संस्करण कल सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:40 PM
सिनेमैटोग्राफी एक्ट में संशोधन के लिए बनेगी समिति

नई दिल्ली। सरकार ने मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन को लेकर उठे विवाद को देखते हुए सिनेमैटोग्राफी अधिनियम में संशोधन करने का मन बनाया है और इसके लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि देश के संवैधानिक ढांचे के तहत यह निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार को ही है कि किस फिल्म को प्रदर्शित किया जा सकता है और किसे नहीं। इस अधिकार का इस्तेमाल वह केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के माध्यम से करती है। उन्होंने कहा कि फिल्म 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन को लेकर बनी स्थिति तथा पिछले कुछ अन्य मामलों को देखते हुए यह सवाल उठा है कि क्या किसी मुद्दे के कारण राज्य सरकार बोर्ड की हरी झंडी के बावजूद किसी फिल्म पर रोक लगा सकती है। इसके मद्दे-नजर सिनेमैटोग्राफी अधिनियम की समीक्षा करने की जरूरत महसूस हुई है और उन्होंने इसके लिए सूचना एवं प्रसारण सचिव को एक समिति गठित करने को कहा है। समिति यह देखेगी कि क्या अधिनियम में संशोधन की जरूरत है और क्या-क्या संशोधन किए जा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:41 PM
सिनेमेटोग्राफी अधिनियम की समीक्षा की जरूरत : तिवारी

नई दिल्ली। कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ को लेकर जारी विवाद के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि सिनेमेटोग्राफी अधिनियम की समीक्षा की जरूरत है ताकि सेंसर बोर्ड के फैसलों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सेंसर बोर्ड के फैसलों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की जरूरत है नहीं तो हर राज्य खुद ही सेंसर (बोर्ड) बन जाएगा।’ तिवारी ने कल कहा कि राज्य फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर सेंसर बोर्ड के फैसले लागू करें। हालांकि अदालत में मामला होने की वजह से उन्होंने ‘विश्वरूपम’ को लेकर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। तिवारी ने कहा, ‘मामला अदालत में चल रहा है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा। हम चाहते हैं कि उच्च अदालत समग्र रूप से मामले का संज्ञान ले और उसे जो भी सही लगे उस निष्कर्ष पर पहुंचे।’ मद्रास उच्च न्यायालय ने कल ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जिससे फिल्म के निर्माता-अभिनेता कमल हसन को झटका लगा है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:41 PM
विश्वरूपम मुद्दा : जयललिता ने प्रतिबंध का किया बचाव

चेन्नई। कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम के प्रतिबंध की चौतरफा आलोचना झेल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज अपने कदम का जोरदार तरीके से बचाव करते हुए हिंसा की धमकियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि अभिनेता एवं मुस्लिम समूह साथ साथ आते हैं तो वह आपसी रूप से स्वीकार्य हल निकालने में मदद करेगी। प्रतिबंध के कारण राष्ट्रीय स्तर पर विवाद छिड़ जाने के एक हफ्ते बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा की आशंका संबंधी खुफिया जानकारी तथा कानून एवं व्यवस्था बरकरार रखने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया। जयललिता ने कहा कि उन्हें हासन के साथ कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है या प्रतिबंध के बारे में उनकी कोई निजी रूचि नहीं है। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अभिनेता द्वारा दी गयी उस धमकी के एक दिन बाद आयी है कि वह तमिलनाडु को छोड़कर देश की किसी धर्मनिरपेक्ष जगह या विदेश में स्वनिर्वासन में चले जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था के लिए खतरा ‘बेहद वास्तविक’ है। कई मुस्लिम संगठनों ने विभिन्न आंदोलन चलाने की घोषणा की थी। सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी शांति कायम रखना है। ‘हम खुफिया जानकारियों पर भरोसा करते हैं...’ उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर मेरी पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी कानून एवं व्यवस्था को कायम रखना है। साथ ही सार्वजनिक शांति को बरकरार रखना है ताकि लोग अपने दैनन्दिन जीवन जी सकें और काम कर सकें।’ उन्होंने जिन 524 थिएटरों में फिल्म का प्रदर्शन होना था, वहां की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं होने की ओर भी उन्होंने ध्यान दिलाया।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:42 PM
कमल हसन के समर्थन में उतरा फिल्म जगत

नई दिल्ली। कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम को लेकर जुड़े विवाद पर आज सलमान खान एवं अक्षय कुमार सहित फिल्म जगत के कई और सदस्य उनके पक्ष में सामने आये। बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने आज अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे फिल्म के प्रतिबंध मामले में हासन का समर्थन करें। सलमान ने ट्विटर पर भेजे संदेश में कहा, ‘यह केवल एक फिल्म है। दो ही तरह की फिल्म होती हैं ... अच्छी या बुरी : हिट या फ्लाप। यह केवल वही लोग तय करते हैं जो टिकट खरीदते हैं। उम्मीद है कि उनका प्रत्येक प्रशंसक उनको उसी तरह समर्थन देगा जैसा मैं दे रहा हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक भी उनको पूरी तरह समर्थन दें।’ सैतालिस वर्षीय अभिनेता ने कहा कि लोग सिनेमा हाल के बाहर खड़े हो जाये और इस बात पर बल दें कि वे फिल्म देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘फिर जाइये और सिनेमा हाल के बाहर खड़े हो जाइये तथा फिल्म देखने पर जोर डालिए। प्यारे, यह फिल्म है, मनोरंजन है ... सिनेमा के बारे में कानून एवं व्यवस्था की समस्या कैसी। वहां जाइये और इस बात पर जोर दीजिये कि आप उसे देखना चाहते हैं। फिल्म के सेंसर से पास होने के बाद उच्चतम न्यायालय का फैसला आया तथा इसे कोई नहीं रोक सकता।’ अपनी फिल्म ‘स्पेशल 26’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आये अभिनेता अक्षय कुमार ने आज याद करते हुए बताया कि उनकी फिल्म ‘ओह माई गाड’ के रिलीज होने के समय भी दिक्कतें आयी थीं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:43 PM
जयललिता के कदम का फिल्म जगत ने किया स्वागत

चेन्नई। फिल्म उद्योग के लोगों ने आज तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर प्रतिबंध के संकट के समाधान निकालने के लिये मदद की पहल की है । हासन के घर पर बैठक के बाद राधिका सरथ कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह पूरे फिल्म उद्योग के लिये बहुत अच्छी खबर है ।’ मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये राधिका ने कहा कि हासन के साथ मुद्दे पर चर्चा की जायेगी जो इस समय फिल्म के हिंदी संस्करण को रिलीज करने के लिये मुंबई में हैं । एक अन्य लोकप्रिय कलाकार शिवकुमार ने कहा कि फिल्म उद्योग हासन को फिल्म रिलीज कराने के लिये हर संभव प्रयास करेगा। इस फिल्म को लेकर मुस्लिम गुट विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हासन के भाई चंद्र हासन ने ‘सही समय पर हस्तक्षेप’ के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी सरकार कहेगी हम उसी के अनुसार काम करेंगे । बिना सरकार के सहयोग के फिल्म का प्रदर्शन संभव नहीं है ।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:44 PM
जयललिता ने मनीष तिवारी को दी नसीहत

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री को नसीहत दी कि उन्हें सिनेमेटोग्राफी कानून पर टिप्पणी करने से पहले सारी जानकारी जुटा लेनी चाहिए थी। जयललिता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं श्री मनीष तिवारी को जवाब नहीं देना चाहती। मुझे लगता है उन्हें काफी जानकारी जुटानी पड़ेगी। मुझे लगता है कि उन्होंने तमिलनाडु सिनेमा नियमन कानून 1955 के बारे में नहीं सुना है।’ उन्होंने तिवारी के सुझाव के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में बात कही। तिवारी ने सुझाव दिया था कि सिनेमाट्रोग्राफी कानून की समीक्षा किये जाने जरूरत है ताकि अभिनेता निर्देशक कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम पर प्रतिबंध लगाने के तमिलनाडु सरकार के फैसले की पृष्ठभूमि में सेंसर बोर्ड के निर्णय को लागू किया जा सके। जयललिता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में मालूम नहीं है। तमिलनाडु सरकार द्वारा ‘डेम 999’ पर लगाये गये प्रतिबंध को चुनौती दी गयी थी। याचिका को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया और हमारे निर्णय को सही ठहराया गया।’ तिवारी ने कल कहा था कि राज्यों को फिल्म की स्क्रीनिंग के मामले में सेंसर बोर्ड के निर्णय को लागू करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:46 PM
नाबालिग से पुलिसकर्मियों के बलात्कार का मामला
अदालत ने लचर जांच के लिए पुलिस की खिंचाई की

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को नाबालिग लड़की से पिछले साल थाने में छह पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के मामले की जांच पर गौर करने का निर्देश दिया है। अदालत ने यह निर्देश आरोपी की पहचान हेतु कदम नहीं उठाने के लिए पुलिस को लताड़ लगाने के दौरान दिया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीष यदुवंशी ने कहा, ‘मैंने पाया कि जांच अधिकारी ने घटना की तारीख को संबद्ध थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों की पहचान के संबंध में कदम नहीं उठाए हैं।’ उसने कहा कि यद्यपि इस मामले में बलात्कार के अपराध के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन किसी भी आरोपी के खिलाफ इस प्रावधान के तहत आरोप पत्र दायर नहीं किया गया। अदालत ने यह आदेश पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में दिया जिसे तस्करी के जरिए आरोपी गीता लकड़ा (24) और जवाहर लकड़ा (22) दिल्ली लाये थे। प्राथमिकी के अनुसार लकड़ा ने लड़की को दिल्ली आने पर मजबूर किया था और उसे तीसरे आरोपी गुल मोहम्मद (40) को सौंप दिया था। इस लड़की को गुल मोहम्मद के यहां काम करना था। लड़की ने आरोप लगाया था कि एक दिन वह कार्यालय से भाग गई और जेपीएन स्टेशन के निकट पहुंची। जेपीएन स्टेशन आईपी एस्टेट थाना के अंतर्गत आता है जहां छह पुलिसकर्मियों ने उसके मुंह और आंख पर पट्टी बांध दी और उसका यौन उत्पीड़न किया। एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे बाल कल्याण आयोग को सौंपा था। इसके बाद आयोग ने ही पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर उनसे बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया था।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:47 PM
रक्त बैंकों की खराब स्थिति पर ओडिशा सरकार को नोटिस

कटक। ओडिशा में रक्त बैंकों की खराब स्थिति के संबंध में दायर याचिका का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किए हैं। पुरी आधारित सामाजिक संस्था की ओर से दाखिल याचिका पर फैसला सुनाते हुए आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। हाल ही में आई कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए इंडिया मीडिया सेंटर की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि ओडिशा में संचालित 81 में से 68 रक्त बैंकों के पास सही लाइसेंस तक नहीं है और बिना लाइसेंस के चलने वाले इन रक्त बैंकों में से 46 राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं। इन 46 रक्त बैंकों में से 27 की खामियों को काफी समय पहले राज्य के दवा नियंत्रक ने उजागर किया था। इसके बावजूद अपनी कमियों को दूर किए बिना ही ये रक्त बैंक लगातार काम कर रहे हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि ऐसे चार रक्त बैंकों में एचआईवी, हेपेटाइटिस और मलेरिया के परीक्षण की सुविधा भी नहीं है। फिर भी इन रक्त बैंकों ने वर्ष 1998 और 2001 के बीच बिना पर्याप्त परीक्षण के ही लगभग 24,673 यूनिट खून आपूर्ति किया है। ये सभी चौंकाने वाले तथ्य कैग की हालिया रिपोर्ट में सामने आए थे। जब राज्य सरकार ने कैग की रिपोर्ट के इन निष्कर्षों पर कुछ नहीं किया तो पुरी आधारित एक सामाजिक संस्था इंडिया मीडिया सेंटर इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जानकारी में लाई और प्रत्येक रक्त बैंक पर पांच लाख रूपए का जुर्माना लगाने की मांग की। याचिकाकर्ता के वकील निशिकांत मिश्रा ने ओडिशा के रक्त बैंकों को ‘मौत का बैंक’ बताते हुए कहा कि संस्था के प्रबंधन ट्रस्टी की ओर से दाखिल इस याचिका का संज्ञान लेते हुए आयोग ने पिछले सप्ताह राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी करके चार सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्टें देने के लिए कहा है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:47 PM
मदरसा में नाश्ता करने के बाद बीमार पड़ी 75 लड़कियां

बरूईपुर (पश्चिम बंगाल)। दक्षिण 24 परगना जिले के रामनगर इलाके में एक मदरसे में नाश्ता करने के बाद कम से कम 75 छात्राएं बीमार पड़ गयीं। उनके विषाक्त भोजन करने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि सीताकुंड मदरसे के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने माड़ युक्त चावल (पंटा भात) नाश्ते में खाया जिसके बाद उनके पेट में दर्द होने लगा और उन्होंने उल्टी करनी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि छात्रों को लवणयुक्त घोल पिलाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:48 PM
रक्षा उद्योग को आर एंड डी में निवेश तेज करना चाहिए : एंटनी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) क्षेत्र में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की फर्मों का निवेश पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सैन्य उद्योग इस संबंध में अपने कंजूसीपूर्ण रुख को त्यागे। नौसेना की एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘त्वरित स्वदेशीकरण के हमारे लक्ष्य पर गौर करते हुए मेरा मानना है कि आपको आर एंड डी में और निवेश करना है। कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अब भी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में आर एंड डी के लिए बजट पर्याप्त नहीं है। आपको यह कंजूसीपूर्ण रवैया त्यागना होगा तथा और निवेश करना होगा।’ पूर्व में भी रक्षा मंत्री ने भारतीय रक्षा उद्योग से आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए भारतीय रक्षा उद्योग से और निवेश करने का अनुरोध किया था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:03 AM
शिवराज हैं राजनीति के उदीयमान सितारा: नायडू

भोपाल। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘भारतीय राजनीति का उदीयमान सितारा’ बताते हुए कहा है कि उनमें चरित्र, क्षमता, योग्यता और सामर्थ्य है। राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आज यहां आयोजित ‘स्किल समिट’ (कौशल सम्मेलन) को संबोधित करते हुए कहा, ‘चौहान, भारतीय राजनीति का उदीयमान सितारा हैं, क्योंकि उनमें चरित्र, क्षमता, योग्यता और सामर्थ्य है’। उन्होने कहा कि चौहान का जब इस प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चयन किया गया, तो कई लोगों को लगा कि वह इस चुनौती का सामना कर पाएंगे अथवा नहीं, क्योंकि इससे पहले वह कभी मंत्री तक नहीं रहे हैं और उन्हें सीधे मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। नायडू ने कहा कि लेकिन उन्होंने एक बेहतरीन शासन के जरिए मध्यप्रदेश को अन्य राज्यों के लिए एक ‘रोल माडल’ की तरह पेश कर अपनी योग्यता और सामर्थ्य सिद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब वह चौहान के साथ सांसद थे, तभी उनकी क्षमता को जान चुके थे। इससे पहले उन्होने कौशल विकास की महत्ता रेखांकित करते हुए कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढते ही हैं, साथ ही उन्हें अपने काम में विशेषज्ञता हासिल होती है। इस समय देश में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वेल्डर्स की बहुत आवश्यकता है। उन्होने कहा कि देश में हर साल 1.30 करोड़ बेरोजगार पैदा होते हैं और उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराना एक चुनौती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या सरकार और निजी क्षेत्र के बीच भागीदारी से हल की जा सकती है। उन्होंने मध्यप्रदेश द्वारा देश में सर्वाधिक 18 प्रतिशत कृषि विकास दर हासिल करने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि गुजरात में भी कृषि विकास दर 12 प्रतिशत ही है और उन्हें तब बेहद खुशी हुई, जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही नई दिल्ली में इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री चौहान का सम्मान किया। समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार अपने प्रदेश में किसी नौजवान को बेरोजगार नहीं रहने देगी। इस दिशा में उन्होने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना’ के तहत रोजगार शुरू करने वाले हर नौजवान को बैंक से रिण लेने के लिए गारंटी देने का काम करेगी। उन्होने कहा कि इस साल मई तक उनकी सरकार प्रदेश के हर गांव के लिए चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चत करेगी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:06 AM
शस्त्र बलों को मजबूत बना रहा है चीन : हगेल
वाशिंगटन। अमेरिका में रक्षा मंत्री पद के लिए नामांकित हुए चक हगेल का कहना है कि चीन क्षेत्रीय स्तर के सघन सैन्य अभियानों को जीतने और लड़ाई की क्षमता में इजाफा करने के मकसद से अपने शस्त्र बलों को मजबूत बनाने में जुटा हुआ है। हगेल ने कहा, ‘चीन एक दूरगामी और समग्र सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम चला रहा है जिसका मकसद शस्त्र बलों की लड़ने की क्षमता में सुधार करना और क्षेत्रीय स्तर के सघन सैन्य अभियानों में जीत दर्ज करना है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस आधुनिकीकरण कार्यक्रम का केंद्रबिंदु ताइवान बना हुआ है, लेकिन इसके संकेत बढ रहे हैं कि चीन ऐसी क्षमताओं को विकसित कर रहा है जो उसके क्षेत्रीय चिंताओं के दायरे से बाहर तक जुड़ी हुई हैं।’ हगेल को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपना अगला रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। सीनेट द्वारा इसकी पुष्टि हो जाने के बाद वह लियोन पेनेटा का स्थान लेंगे।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:07 AM
संसद में व्यवधान पर गौर करने का समय: राष्ट्रपति

नई दिल्ली। संसद और विधानसभाओं में हंगामे पर गंभीर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि अब समय आ गया है कि इस मुद्दे पर गौर किया जाए क्योंकि इसे केवल इसलिए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि यह मनमानी करने वाले प्रशासन को सबक सिखाने के लिए जरूरी है। मुखर्जी ने कहा, ‘‘मेरे युवावस्था के दिनों में हमें पढाया गया कि लोकतंत्र का महत्व तीन ‘डी’ से होता है, ‘डिबेट’ (बहस), ‘डिस्कशन’ (चर्चा), ‘डिसेंट’ (विरोध) और फिर आखिर में ‘डिसीजन’ (फैसला), लेकिन जब मैं जुलाई में संसद से सेवानिवृत हुआ, तो मैंने पाया कि एक और ‘डी’ ‘डिसरप्शन’ (सदन की कार्यवाही में बाधा) है।’ मुखर्जी चेन्नई में 134 साल पहले शुरू हुए अंग्रेजी अखबार ‘द हिन्दू’ द्वारा स्थापित सार्वजनिक नीतियों और शासन के ढांचे से जुड़े थिंक टैंक ‘द हिन्दू सेंटर फार पालिटिक्स एंड पब्लिक पालिसी’ के उदघाटन के मौके पर अपनी बात रख रहे थे। इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौडा, भाकपा महासचिव प्रकाश करात, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कई केन्द्रीय मंत्री और सांसद मौजूद थे। राष्ट्रपति ने इस संबंध में चर्चा की जरूरत पर भी बल दिया कि संसदीय लोकतंत्र की संस्थाओं को कैसे मजबूत किया जाए। सदन में व्यवधान पर बोलते हुए राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि हम इसे यह कहते हुए नजरअंदाज नहीं कर सकते कि संभवत: यह जरूरी है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे लोग संसद में हैं और बराबर के जिम्मेदार हैं। क्या यह इस मुद्दे पर गौर करने का सही समय नहीं है? मुखर्जी ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि कई बार यह किसी मुद्दे का समाधान निकालने के लिए मनमानी करने वाले प्रशासन को लेकर जरूरी होता है। राष्ट्रपति ने कहा कि हालांकि सवाल खड़े होते हैं कि व्यवधान सरकार पर दबाव बनाता है या सदन के सदस्यों के अधिकार छीनता है। उन्होंने कहा कि या यह सरकार को लाभ पहुंचाता है क्योंकि जब प्रश्नकाल बाधित होता है तो यह नीति उल्लंघनों सहित अन्य मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछने से सदस्यों को रोकता है। आजादी के तुरंत बाद संसद की कार्यवाही को याद करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में बजट और वित्त विधेयकों पर गहन चर्चा हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के पहले बजट का आकार 197 करोड़ रूपये का था जिसमें 171 करोड़ रूपये का राजस्व था। सैन्य खर्च 96 करोड़ रूपये और असैन्य खर्च 101 करोड़ रूपये था। पहली पंचवर्षीय योजना का आकार 2000 करोड़ रूपए का था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:09 AM
भाजपा और संघ के नेताओं के बीच बैठक

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अगुवाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों से दल के मामलों और लोकसभा चुनाव सहित उन राज्यों की स्थिति के बारे में चर्चा की जहां कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एक घंटे से अधिक चली इस बैठक में सिंह के अलावा भाजपा की ओर से सुषमा स्वराज और मुरलीमनोहर जोशी तथा संघ की ओर से भय्या जी जोशी एवं सुरेश सोनी उपस्थित थे। सूत्रों ने बताया कि इस भेंट में पार्टी की केन्द्रीय इकाई से जुडे मुद्दों तथा भाजपा के नेताओं के राजस्थान सहित उन राज्यों के संघ के नेताओं के बीच संबंधों के बारे में भी चर्चा की गई जहां आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। उनके अनुसार इस बैठक में अयोध्या के विवादास्पद स्थल पर राममंदिर निर्माण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान राममंदिर को लेकर संघ आयोजित संतों की एक बैठक हुई है जिसमें राममंदिर निर्माण की नयी रणनीति और समय सीमा घोषित की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी और लोकसभा के आगामी चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका के बारे में भी चर्चा हुई। ऐसी चर्चा है कि मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है। राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत मेें कहा, ‘संघ से ‘अनबन’ का सवाल ही नहीं उठता। मैं भाजपा का अध्यक्ष हूं और संघ का सदस्य हूं, ऐसे में अनबन का सवाल कहां उठता है।’ भाजपा में नियुक्तियों को लेकर संघ से दबाव डालने की बात से भी इंकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘ऐसी बैठकों में हम पार्टी या सरकार के पदाधिकारियों की नियुक्तियों के बारे में कभी चर्चा नहीं करते।’ सिंह ने कहा, हमारी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए यह निर्णय किए जाने का सही मंच हमारा संसदीय बोर्ड है। यशवंत सिन्हा और राम जेठमलानी सहित पार्टी के कुछ नेताओं ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की है। भाजपा के एक सहयोगी दल जदयू ने इस सुझाव का कड़ा विरोध किया है तो अन्य सहयोगी दल शिव सेना ने सुषमा स्वराज को राजग की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:09 AM
लोकसभा चुनावों से काफी पहले कीजिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार का फैसला : उद्धव

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से 2014 के लोकसभा चुनावों से काफी पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला करने को कहा। उद्धव ने कहा, ‘अंतिम क्षण के लिए कोई भ्रांति नहीं रहनी चाहिए । प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव अगले साल अप्रैल मई में होने हैं। अगर उस वक्त हमें प्रधानमंत्री उम्मीदवार की जरूरत होगी तो इसपर अभी बहस शुरू करने में क्या नुकसान है?’ आज प्रकाशित हुए पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साक्षात्कार के अंतिम किश्त में उन्होंने ये रूख जारी किया। उद्धव ने कहा, ‘अंतिम राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राजग अंतिम क्षण तक उम्मीदवार के बारे में फैसला नहीं कर सका । गठबंधन के भीतर इस मुद्दे पर आमराय नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘उस वक्त जब संगमा का नाम सामने आया बालासाहेब ने कहा कि हम उनका नहीं बलिक प्रणब मुखर्जी का समर्थन करेंगे क्योंकि वह बेहतर उम्मीदवार हैं।’ उद्धव ने कहा कि दिवंगत बाल ठाकरे ने सुषमा स्वराज को राजग की ओर से प्रधानमंत्री का उचित उम्मीदवार बताया था। उन्होंने कहा, ‘अगर आपके पास कोई और नाम है तो उसे सामने लाइए, हम उसपर बात करेंगे, लेकिन इसे जल्द कीजिए।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनावों में जैसा आपने किया, वैसा व्यवहार नहीं कीजिए।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:10 AM
बेटा कर रहा प्रताड़ित, वृद्ध की याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस

जबलपुर। बेटे द्वारा सम्पत्ति के लालच में मारपीट करने व कमरे में बंद रखने तथा इस संबंध में शिकायत के बावजूद जिला व पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ 80 वर्षीय वृद्ध द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन ने गृह सचिव, शहडोल के पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना प्रभारी सहित पुत्र व उसकी पत्नी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एकलपीठ ने पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि वृद्ध दम्पति को सुरक्षा प्रदान की जाए। शहडोल निवासी छत्रपाल (80) की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि वह सेवा निवृत्त सरकारी कर्मचारी है। नौकरी की कमाई से उसने शहडोल में एक मकान बनाया है, जिसमें उसकी वृद्ध पत्नी के अलावा 45 वर्षीय बेटा दीपक व उसकी पत्नी रहती है। बड़ा लड़का पीडब्ल्यूडी में कार्यरत है तथा अलग रहता है। वृद्ध ने बताया कि छोटा लड़का कोई काम नहीं करता है तथा अक्सर वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं वह उन्हें एक कमरे में बंद रखता है और किसी से मिलने भी नहीं देता, जिसके कारण कई बार उन्हें अपनी नित्य क्रियाएं कमरे में करनी पड़ती हैं। याचिका में कहा गया कि अवसर मिलने पर वह शिकायत करने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के पास गया था लेकिन उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह पारिवारिक मामला है, जबकि माता-पिता, वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण व संरक्षण अधिनियम के तहत ऐसी शिकायतों के निवारण की जिम्मेदारी कलेक्टर की है। याचिका में राहत चाही गई थी कि मकान का कब्जा व सुरक्षा प्रदान की जाए, जिससे वह अपना शेष जीवन सम्मान के साथ गुजार सके। याचिका की सुनवाई के पश्चात बुधवार को एकलपीठ ने उक्त निर्देेश जारी किए।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:11 AM
सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार कांड
उच्चतम न्यायालय ने केरल उच्च न्यायालय का निर्णय किया निरस्त

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 1996 के सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार कांड में 35 अभियुक्तों को बरी करने का केरल उच्च न्यायालय का निर्णय आज निरस्त कर दिया। इस वारदात में 40 दिन के दौरान 42 व्यक्तियों ने कथित रूप से 16 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार किया था। न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने 35 अभियुक्तोंं को बरी करने के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर यह फैसला निरस्त करते हुये यह मामला नये सिरे से विचार के लिये उच्च न्यायालय भेज दिया। इन 35 अभियुक्तों को विशेष अदालत ने सितंबर, 2000 में दोषी ठहराया था लेकिन उच्च न्यायालय ने सभी को बरी कर दिया था। उच्च न्यायालय ने इस मामले में सिर्फ एक व्यक्ति को देह व्यापार के ध्ांधे से संबंधित अपराध का दोषी पाया था और उसे पांच साल की कैद तथा पचास हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनायी थी। केरल के इदुक्की जिले के सूर्यनेल्ली इलाके की इस नाबालिग लड़की का जनवरी, 1996 में अपहरण करके विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया । इस दौरान उसके साथ 42 व्यक्तियों ने कथित रूप से बलात्कार किया था। शीर्ष अदालत ने तीन जनवरी को इन अभियुक्तों को बरी करने के निर्णय के खिलाफ दायर अपील पर प्राथमिकता के आधार पर तीन सप्ताह के भीतर सुनवाई करने का निश्चय किया था। प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आश्वासन उस समय दिया था जब सामूहिक बलात्कार के अभियुक्तों को बरी करने के उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ दायर अपील आठ साल से लंबित होने के तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया गया था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:12 AM
अमेरिका में 55 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकियों के पास खुद का मकान : रपट

वाशिंगटन। अमेरिका में विभिन्न समुदायों में प्रति व्यक्त आय समूह के लिहाज से भले ही भारतीय अमेरिकी पहले नंबर पर आते हों लेकिन वे यहां खुद के मकान के मामले में वे अन्य यूरोपीय नागरिकों से पीछे हैं। जनसंख्या ब्यूरो ने एक रपट विदेश में जन्में लोगों में गृह स्वामित्व : 2011 जारी की है जिसके अनुसार 55 प्रतिशत भारतीय अमेरिकी नागरिकों के पास अमेरिका में अपना खुद का घर है जबकि 45 प्रतिशत किराये के मकान में रहते हैं। इस लिहाज से अमेरिका में अव्वल आने वाले देशों में यूरोप के कुछ देश व कनाडा शामिल हैं। विदेश में जन्मीं और अमेरिका में खुद का मकान रखने वाली जनसंख्या के लिहाज से कनाडा, जर्मनी, इटली तथा ब्रिटेन की जनंसख्या का बाहुल्य है। इनके लिए आंकड़ा 70 प्रतिशत से अधिक है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 12:13 AM
मोर ने किया रेलगाड़ी के सहायक चालक पर हमला

मदुरै। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में एक मोर ने मदुरै शेनकोट्टा यात्री ट्रेन के इंजन केबिन में आकर ट्रेन के एक सहायक चालक पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल शाम हुई इस घटना के कारण ट्रेन एक घंटे से ज्यादा समय तक रूकी रही। रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मोर की वजह से ट्रेन को रोकना पड़ा । हो सकता है कि मोर इंजन के शोर से परेशान हो गया हो और इसलिए उसने ऐसा किया। उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय ट्रेन विरूधनगर जिले के तिरूथंगल के नजदीक थी और अस्सी किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। चालक ट्रेन रोक नहीं पाया और मोर इंजन केबिन के अंदर आ गया। इंजन के अंदर मोर ने अपने पंख फड़फड़ाना शुरू कर दिया और सहायक चालक पर हमला कर दिया। उसने केबिन का विंडस्क्रीन भी तोड़ दिया । हालांकि इस हमले में ट्रेन के मुख्य चालक को कोई चोट नहीं आई और ट्रेन शिवकाशी तक पहुंच गई। वहां पहुंचने तक मोर मर गया और उसका शरीर वहां मौजूद अधिकारियों को सौंप दिया गया। घायल सहायक चालक को राजापलयम के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में ट्रेन शेनकोट्टा रवाना हुई ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:43 AM
कोचिंग क्लास मालिक के खिलाफ छात्रा का उत्पीड़न करने का मामला दर्ज

मुंबई। मुंबई में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ 17 साल की एक छात्रा का कथित तौर पर उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दादर में चाटे कोचिंग क्लास चलाने वाले 48 साल के मचिंद्र चाटे के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 504 के तहत भोईवाडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि चाटे की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:44 AM
युद्ध अपराध मामले की सुनवाई को लेकर हड़ताल : संघर्ष में एक की मौत

ढाका। कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ताओं की आज पुलिस बलों के साथ हुई झड़प में एक कांस्टेबल की मौत हो गयी तथा दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए । ये झड़पें 1971 के युद्ध अपराध मामलों की सुनवाई के विरोध में आहूत राष्ट्र व्यापी हड़ताल के दौरान हुई । 1971 के युद्ध अपराधों के मामले में अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ चल रही सुनवाई को रोकने के लिए जमात ए इस्लामी ने राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया था जिसे मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का समर्थन हासिल था। जेसोर में कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला बोले जाने के दौरान एक कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। ढाका तथा देश के अन्य शहरों में भी कार्यकर्ताओं और पुलिस बलों के बीच संघर्ष हुआ । प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को क्षति पहुंचायी तथा कई वाहनों में आग लगा दी। कई जगह पर देसी बम फेंके गए और पथराव किया गया। हिंसा में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:44 AM
वैष्णव विद्वान सोनाराम चुटिया का निधन

गुवाहाटी। प्रतिष्ठित वैष्णव विद्वान, शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी सोनाराम चुटिया का उपरी असम के जोरहट जिले में स्थित उनके घर पर निधन हो गया। उनके परिवार के लोगों ने आज यह जानकारी दी। 98 वर्षीय चुटिया का कल निधन हुआ। उनके परिवार में तीन बेटे और चार बेटियां हैं। उनकी पत्नी उनसे पहले ही चल बसी थीं। शंकरदेव अध्ययन के प्रसिद्ध विद्वान, चुटिया ने कई किताबें लिखी हैं। वह धार्मिक और धर्मार्थ संगठन, शंकरदेव संघ के मुख्य सलाहकार भी थे। स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर वह भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हुए थे और उन्हें दो साल के लिए जेल में रखा गया था। चुटिया तिओक राजाबाड़ी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के तौर पर सेवानिवृत्त हुए और 2000 में उन्हें प्रतिष्ठित शंकरदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। असम सरकार द्वारा गठित यह पुरस्कार पत्रकारिता, कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित लोगों को दिया जाता है। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने चुटिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:46 AM
आईपीएल नीलामी से फिर बाहर पाक क्रिकेटर

नई दिल्ली। पहले सत्र के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हुए पाकिस्तानी क्रिकेटरों को अप्रैल-मई में होने वाले छठे सत्र के लिये खिलाड़ियों की नीलामी की सूची से बाहर रखा गया है । रविवार को 101 खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें पाकिस्तान का कोई क्रिकेटर शामिल नहीं है । भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली दिसंबर में ही हुई है । आईपीएल में सिर्फ 2008 में हुए पहले सत्र में पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें आईपीएल में शामिल करने की लंबे समय से मांग कर रहा है लेकिन इस साल तो ऐसा नहीं हो सका । इसका इस महीने की शुरूआत में नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों की नृशंस हत्या से उपजे तनाव से कोई सरोकार नहीं है । पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाहर रखने की कवायद दिसंबर में ही शुरू हो गई थी । बीसीसीआई ने हालांकि संकेत दिया था कि उन्हें नीलामी का हिस्सा बनाया जायेगा । आईपीएल के एक आला अधिकारी ने कहा, ‘टीमों के बारे में फैसला फ्रेंचाइजी को करना है । फ्रेंचाइजी ने काफी पैसा लगाया है और वे पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।’ हाल ही में पाकिस्तानी हाकी खिलाड़ियों को हाकी इंडिया लीग का एक भी मैच खेले बगैर वापिस लौटना पड़ा था । इसी तरह यहां विश्व कप खेलने आई पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम का बेस मुंबई से हटाकर कटक कर दिया गया ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:48 AM
हरभजन का दावा, आस्ट्रेलिया को 4.0 से हराएगा भारत

नई दिल्ली। सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया कि भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में माइकल क्लार्क की अगुआई वाली टीम को 4.0 से हराएगा। हरभजन ने आज एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘यह आस्ट्रेलिया की युवा टीम है। उन्हें अपने घरेलू मैदानों पर भी लगातार हार का सामना करना पड़ा है। हमें उन्हें आसानी से हरा देना चाहिए और 4.0 से वाइटवाश की पूरी संभावना है।’ ईरानी ट्राफी के लिए शेष भारत की टीम में चुने गए हरभजन आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में टीम में अपने चयन की संभावना को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘रणजी ट्राफी में मैंने काफी ओवर फेंके और मैं अपनी लय को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं मैच अभ्यास के सभी मौकों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में जगह बना पाउंगा।’ अतीत की आस्ट्रेलियाई टीमों की तुलना मौजूदा टीम से करते हुए हरभजन ने कहा कि स्टीव वा और रिकी पोंटिंग की टीमों में अकेले दम पर मैच जिताने वाले खिलाड़ी थे। हरभजन ने कहा, ‘उनकी टीम में 11 चैम्पियन खिलाड़ी थे। जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन से लेकर एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न, ग्लेन मैकग्रा। एक टीम के रूप में वे अजेय थे।’ इस आफ स्पिनर ने कहा कि आस्ट्रेलिया को रिकी पोंटिंग की कमी खलेगी जिन्होंने हाल में संन्यास लिया। हरभजन और पोंटिंग के बीच इससे पहले मैदान पर कई बार खींचतान देखने को मिली थी। हरभजन ने कहा, ‘पोंटिंग विश्व स्तरीय खिलाड़ी था। आस्ट्रेलिया के लिए उनकी जगह भरना मुश्किल होगा।’ भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के बारे में इस आफ स्पिनर ने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पिच को दोषी देना आगे बढने का सही तरीका नहीं है। भारत ने यह श्रृंखला 1.2 से गंवा दी थी। उन्होंने कहा, ‘हमें अपने खराब प्रदर्शन के लिए हमेशा पिच को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। इंग्लैंड टीम ने कुल मिलाकर बेहतर क्रिकेट खेला। उन्होंने हमारे स्पिनरों का बेहतर तरीके से सामना किया और उनके स्पिनरों ने हमसे बेहतर गेंदबाजी की।’ हाल में इंडियन प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियन्स फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ने वाले हरभजन ने कहा कि वह कप्तानी के कारण टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘कप्तान होना अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है। फिलहाल मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहता हूं और इसलिए किसी और को मौका देने का फैसला किया। मैं अगले कप्तान को बधाई देता हूं।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:49 AM
जारवा जोन रोड में पर्यटकों पर पाबंदी
द्वीप समूह निवासियों को होगी पहचान पत्र की जरूरत

पोर्ट ब्लेयर (प. बंगाल)। उच्चतम न्यायालय के एक हालिया आदेश के बाद अंडमान निकोबार प्रशासन ने जारवा क्षेत्र से गुजरने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क का पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है और बसों में यात्रा करने वाले स्थानीय लोगों को टिकट खरीदने के दौरान पहचान पत्र दिखाना होगा। अंडमान निकोबार प्रशासन के परिवहन विभाग के सचिव ने आज जारी एक अधिसूचना में सरकारी या निजी बसों या अन्य वाणिज्यिक वाहनों के पर्यटकों को लेकर अंडमान ट्रंक रोड से गुजरने पर रोक लगा दी है। एटीआर पोर्ट ब्लेयर को ग्रेटर निकोबार से जोड़ती है और यह सड़क उस क्षेत्र से गुजरती है जहां विलुप्त हो रही जारवा जनजाति के लोग रहते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि द्वीप समूह निवासियों को बस से एटीआर से गुजरने के लिए टिकट खरीदने के लिए पहचान पत्र दिखाना होगा। वहीं जो लोग सड़क के निकट रहने वाले अपने रिश्तेदारों या मित्रों से मिलना चाहेंगे उन्हें एक फार्म भरना होगा जिसमें उन्हें अपना विवरण प्रदान करना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि स्थानीय लोग उचित पहचान पत्र दिखाकर उस सड़क पर निजी वाहन से यात्रा कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने 21 जनवरी को कहा था कि सिर्फ सरकारी अधिकारियों और वहां रहने वाले लोगों को सड़क का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी। शीर्ष अदालत ने पिछले साल तीन जुलाई को द्वीप समूह में जारवा आदिवासी रिजर्व के आस-पास पांच किलोमीटर के दायरे में सभी तरह की वाणिज्यिक और पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:52 AM
सरकार प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक में सुधार करेगी-शोम

नई दिल्ली। सरकार प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) विधेयक में जरुरी सुधार कर उसे नये रुप में पेश करेगी। संसद की वित्त संबंधी स्थायी समिति के सुझावों को इसमें शामिल किये जाने की उम्मीद है। समिति के विभिन्न सुझावों में एक सुझाव यह भी है कि आयकर छूट सीमा को बढाकर तीन लाख रुपये कर दिया जाना चाहिये। वित्त मंत्री के सलाहकार पार्थसार्थी शोम ने आज यहां फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा, ‘स्थायी समिति के सुझावों के बाद अब हम डीटीसी विधेयक को नये रुप में लेकर आयेंगे।’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय विधेयक को देख रहा है और संसदीय समिति के सुझावों के अनुसार कर ढांचे पर काम कर रहा है। पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में तीन लाख रुपये तक की सालाना आय को करमुक्त किये जाने का सुझाव दिया है। वर्तमान में दो लाख रुपये तक की सालाना आय करमुक्त है। उन्होंने यह भी कहा कि उंची महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिये इससे आगे के कर स्लैब को भी उसी के अनुरुप तय किया जायेगा। प्रत्यक्ष कर संहिता करीब पांच दशक पुराने आयकर अधिनियम का स्थान लेगी। शोम ने यह भी कहा, ‘उद्योगों को जिन मुद्दों से परेशानी है उनमें पारदर्शिता लाने के लिये क्या हो सकता है हम इस पर भी गौर कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्रालय खर्च नियंत्रण के मुद्दे को भी देख रहा है और यह उसके समक्ष प्रमुख चुनौती है। ‘हम खर्च में किफायत बरतने पर ध्यान दे रहे हैं। हमें इस दिशा में और ज्यादा करना होगा। व्यय पर अंकुश प्रमुख चुनौती है और वित्त मंत्रालय इस पर ध्यान दे रहा है।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:53 AM
आस्ट्रेलिया में उच्चतर शिक्षा की तमन्ना रखने वालों के लिये 11 शहरों में शिक्षा मेला

नई दिल्ली। उच्चतर शिक्षा के लिये आस्ट्रेलिया जाने की हसरत रखने वाले विद्यार्थियों को मौका देने के लिये शैक्षिक क्षेत्र की जानीमानी एजेंसी ‘आईडीपी एजुकेशन इंडिया’ देश के 11 शहरों में शिक्षा मेले का आयोजन कर रही है। आईडीपी के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिणी एशिया, उत्तरी अमेरिका एवं ब्रिटेन) हरमीत पेंटल ने आज संवाददाताओं से कहा कि यह शिक्षा मेला दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ, बेंगलूर, पुणे, हैदराबाद समेत देश के कुल 11 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। हरमीत ने बताया कि राजधानी दिल्ली में इस मेले का आयोजन दो फरवरी को शांग्रीला होटल में 11 बजे दिन से शाम पांच बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में आष्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय एवं शैक्षिक संस्थान विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में उच्चतर शिक्षा में प्रवेश संबंधी जानकारी देंगे। इस मेले के दौरान विद्यार्थियों को कई तरह की छात्रवृत्तियों के लिये आवेदन करने का भी मौका मिलेगा।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:55 AM
जेट-एतिहाद सौदे पर बात आगे बढ़ी

नई दिल्ली। एतिहाद एयरवेज द्वारा जेट एयरवेज में 24 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ गई है। दोनों ही कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि दोनों विमानन कंपनियां जल्द यह सौदा कर सकती हैं और उसके बाद विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी के लिए आवेदन करेंगी। इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि यह सौदा अगले एक सप्ताह से दस दिन में हो सकता है। उसके बाद इसे वित्त मंत्रालय के विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। जेट एयरवेज के निदेशक मंडल की बैठक कल मुंबई में होनी है। एतिहाद के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेम्स हॉगन ने की। बैठक में जेट एयरवेज के प्रवर्तक नरेश गोयल भी उपस्थित थे। हालांकि, बैठक के बारे में हॉगन और गोयल ने कुछ नहीं कहा। एतिहाद द्वारा जेट एयरवेज में 24 फीसद हिस्सेदारी 1,800 करोड़ रुपये में खरीदी जा सकती है। यदि यह सौदा हो जाता है, तो किसी भारतीय एयरलाइन में यह विदेशी विमानन कंपनी का पहला निवेश होगा। इस हिस्सेदारी बिक्री से जहां प्रमुख भारतीय एयरलाइन का इक्विटी आधार बढेगा। इसकी एक वजह यह है कि एफआईपीबी के आदेशानुसार अपनी हिस्सेदारी को नियामकीय स्तर तक लाने के लिए जेट के प्रवर्तक गोयल अपनी 80 फीसद हिस्सेदारी में से कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं। जेट का इक्विटी आधार 8.63 करोड़ शेयरों का है। इससे कंपनी का मूल्य 5,325 करोड़ रुपये बैठता है। दिसंबर तिमाही के अंत तक जेट की प्रवर्तक कंपनी मैसर्स टेलविंड्स की कंपनी में हिस्सेदारी 79.99 प्रतिशत की थी। वहीं गोयल की निजी हिस्सेदारी 0.01 फीसद थी। टेलविंड्स नरेश गोयल के स्वामित्व वाली कंपनी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेट-एतिहाद के प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा को अपनी योजना के बारे में बताया है। पिछले साल सितंबर में सरकार ने विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनी में निवेश की अनुमति दी थी। इससे पहले संवाददाताआें से बातचीत में नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि दोनों एयरलाइंस के बीच बातचीत चल रही है। इसीलिए एतिहाद का प्रतिनिधिमंडल यहां आया है। वे इस संभावित अधिग्रहण के बारे में गोयल से बातचीत कर रहे हैं। सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘भारत में निवेश करने की इच्छुक किसी भी विदेशी एयरलाइन की कई चिंताएं हैं। मसलन नीति क्या है, लागत ढांचा किस प्रकार का है। वे इस सौदे के बारे में एक माह से अधिक से बातचीत कर रहे हैं। सरकार द्वारा विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दिए जाने के बाद से बातचीत जारी है।’ यह पूछे जाने कि सौदा कब तक होने की उम्मीद है, सिंह ने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। दोनों पक्षों के बीच जो भी करार हो, वह नियामकीय ढांचे के अनुरूप होना चाहिए। सरकार ने पिछले साल सितंबर में विमानन क्षेत्र में एफडीआई नीति में बदलाव करते हुए विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी थी। इससे पहले इसी महीने जेट ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया था कि उसकी संंभावित निवेश के बारे में एतिहाद से बातचीत चल रही है। कंपनी ने कहा था कि बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई नियम तय नहीं हुए हैं। कानूनी और वाणिज्यिक टीमों द्वारा कई ढांचों पर विचार किया जा रहा है। सुरक्षा और नियमन संबंधी मसलों पर सिंह ने कहा, ‘एक बार करार किए पर दस्तखत के बाद उन्हें नियामकीय जरूरतों को पूरा करना होगा।’ सिंह ने कहा, ‘जब तक कि सौदे पर दस्तखत नहीं हो जाते हैं और उसे मंजूरी नहीं मिल जाती है, हम यह नहीं कह सकते कि सौदा हो गया है। लेकिन मुझे इसमें कोई समस्या नजर नहीं आती।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:56 AM
पेटा ने ओडिशा में स्कूलों में बिना चमड़ा वाले जूतों के इस्तेमाल की अनुमति देने का अनुरोध किया

भुवनेश्वर। पशु अधिकार समूह पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) ने ओड़िशा से हिमाचल प्रदेश और पंजाब से सबक लेते हुए स्कूली पोशाक के लिए सिर्फ पर्यावरण अनुकूल कैनवास या बिना चमड़ा के बने जूतों के इस्तेमाल की अनुमति देने का अनुरोध किया है। पेटा इंडिया ने ओडिशा के स्कूली एवं सामूहिक शिक्षा मंत्री रवी नारायण नंदा और अन्य सभी राज्यों के अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर उनसे इस मामले में नजीर का अनुकरण करने का अनुरोध किया है। पेटा इंडिया के कॉरपोरेट एवं सरकारी मामलों के जनसंपर्क अधिकारी सरफराज सैयद ने कहा, ‘यह कदम पशुओं और पर्यावरण की रक्षा करेगा और यह बच्चों को पशु और पर्यावरण अनुकूल उपभोक्ता बनने के अवसर के साथ सशक्त बनाएगा।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:58 AM
भाजपा सरकार के लिए संकट खड़ा करना जारी रखे हुए हैं येदियुरप्पा

बेंगलूर। भाजपा सरकार के लिए संकट खड़ा करते हुए कर्नाटक जनता पार्टी बी एस येदियुरप्पा ने आज यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि क्या उनमें निष्ठा रखने वाले कुछ और मंत्री और विधायक त्यागपत्र देंगे। येदियुरप्पा ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले दो पूर्व मंत्रियों सहित 12 पूर्व विधायकों के अपनी पार्टी मेंं शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य के विकास में रुचि रखने वाले मेरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।’ सी एम उदासी और शोभना करांदलजे के साथ ही 10 अन्य विधायक कर्नाटक जनता पार्टी के आज प्राथमिक सदस्य बन गए जिनके त्यागपत्र विधानसभाध्यक्ष से स्वीकार कर लिये थे। येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए वी कताकादोनदा का भी स्वागत किया जिसका त्यागपत्र विधानसभाध्यक्ष के जी बोपैया ने ‘तकनीकी’ कारणों से स्वीकार नहीं किया था। येदियुरप्पा ने सत्ताधारी पार्टी के ‘इशारे’ पर 13 विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार करने में देरी और कल से अपने कार्यालय में अनुपस्थित रहने के लिए बोपैया पर हमला बोला।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 07:59 AM
ममता ने एकीकृत बंगाल का आह्वान किया

सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। जीजेएम प्रमुख विमल गुरूंग के गोरखालैण्ड के लिए उग्र आंदोलन शुरू करने की धमकी देने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एकीकृत बंगाल का आह्वान किया और गुरूंग के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री पर्वतीय प्रदेश में बांटो और राज करो की नीति पर चल रही हैं। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार का रूख पूरी तरह से स्पष्ट है। हम राज्य को एकजुट रखने के लिए काम कर रहे हैं। हम एकीकृत बंगाल के पक्ष में हैं।’ लेप्चा और बौद्ध के लिए अलग विकास परिषद के गठन के मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर गुरूंग द्वारा मुख्यमंत्री पर पर्वतीय क्षेत्र में बांटो और राज करो की नीति को आगे बढाने के गुरूंग के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘हम दार्जिलिंग के सम्पूर्ण विकास चाहते हैं। हम बांटो और राज करो के आधार पर काम नहीं करते। हम मानते हैं कि जीजेएम इस हद तक नहीं जायेगी।’ गुरूंग के उग्र आंदोलन छेड़ने की धमकी को कमतर बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि यह कब होता है। हमने संविधान के तहत राज्य की बागडोर अपने हाथों में ली। उन्होंने (जीजेएम) ने भी संविधान के अनुरूप जीटीए की शपथ ली। यह जवाबदेही की भावना है।’ ममता ने कहा कि यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह स्थिति को देखते हुए सख्त और नरम रूख ले। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने काम में पराजित नहीं होउंगी। मेरा जन्म बंगाल में हुआ था लेकिन मेरी मातृभूमि भारत है।’ हालांकि उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि जीजेएम एक राजनीतिक इकाई के तौर पर आंदोलन खड़ी कर सकती है और राजनीतिक कार्यक्रम अपना सकती है। ममता ने कहा, ‘प्रत्येक व्यक्ति अपनी मातृभूमि से प्रेम करता है। जीजेएम ने नारा दिया है (गोरखालैण्ड के लिए)। वे हमेशा इस प्रकार का नारा देते है और समझते हैं कि उनकी पार्टी बची रहेगी।’ उन्होंने कहा कि अगर पर्यटक पर्वतीय क्षेत्र में नहीं आयेंगे तब यहां के लोगों की आजीविका दांव पर लग जायेगी। कारोबार और वाणिज्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:00 AM
अमेरिका में 50 अरब डालर की दवाओं के पेटेंट 2019 तक खत्म हो जाएंगे

हैदराबाद। अमेरिका में 2009-19 के बीच 50 अरब डालर मूल्य की दवाओं पर पेटेंट की पाबंदी खत्म हो जाएगी। इनका इजाद करने वाली कंपनियों का अधिकार खत्म होने के बाद दूसरी कंपनियां भी इनका उत्पादन एवं व्यापार कर सकेंगी। जिससे दवा कंपनियों के लिए इसी तरह की दवाओं के वास्ते भारी अवसर पैदा होंगे। ग्रांट थार्नटन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ऐसा अनुमान है कि 2009 और 2019 के बीच 50 अरब डालर से अधिक बाजार मूल्य की 21 बायोलाजिकल दवाओं का पेटेंट संरक्षण खत्म हो जाएगा।’ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बायोलाजिकल के समान दवाओं का वैश्विक बाजार वर्ष 2015 तक बढकर 3.7 अरब डालर पर पहुंचने का अनुमान है।’ ‘बायो डायनामिज्म इनसाइट्स इनटु दि बायोसिमिलर्स मार्केट’ शीर्ष से तैयार की गई रिपोर्ट को कल ‘बायोएशिया-2013’ सम्मेलन के समापन समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री डी. पुरंदेश्वरी द्वारा जारी किया गया।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:02 AM
भारत 200 वनडे खेलने वाला चौथा देश बना

मुंबई। भारतीय महिला टीम 200 से अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गयी है। भारत ने आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला विश्व कप के उदघाटन मैच में उतरने के साथ ही यह मुकाम हासिल किया। भारत ने इस मैच से पहले जो 199 मैच खेले थे उनमें से 101 में उसे जीत मिली जबकि 93 में हार। एक मैच टाई समाप्त हुआ जबकि चार मैच का परिणाम नहीं निकला। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच एक जनवरी 1978 को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ ही भारत ने सर्वाधिक 58 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 25 में जीत दर्ज की जबकि 31 मैचों में हार मिली है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 मैच में भारत को केवल सात में जीत मिली है जबकि 31 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकार्ड 39 मैच में 13 जीत और 25 हार का है। विश्व कप में भारतीय टीम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आज के मैच से पहले उसने 18 मैच खेले जिनमें से 13 में उसे जीत और चार में हार मिली। श्रीलंका के खिलाफ उसका रिकार्ड 17 मैच में 16 जीत का है जबकि एक मैच रद्द हुआ था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:03 AM
ओआईसी ने मीरवाइज को इस्लामी नेताओं के सम्मेलन में आमंत्रित किया

श्रीनगर। हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुख को मिस्र की राजधानी काहिरा में छह फरवरी को इस्लामी नेताओं के चौथे सम्मेलन में शामिल होने के लिये इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने आमंत्रित किया है। हुर्रियत के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज बताया, ‘मीरवाइज को छह फरवरी को सम्मेलन में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है।’ उन्होंने बताया कि चार साल के अंतराल पर होने वाले ओआईसी सम्मेलन में मुस्लिमों के समक्ष मौजूद राजनैतिक एवं क्षेत्रीय चुनौतियों पर चर्चा होगी। प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन के दौरान सीरिया एवं अफगानिस्तान के अलावा जम्मू कश्मीर विवाद पर भी चर्चा होगी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:04 AM
अमृता शेरगिल जन्मशती समारोह शुरू

नई दिल्ली। तत्कालीन समय से काफी आगे रहने के लिए जानेजानी वाली प्रसिद्ध चित्रकार अमृता शेरगिल की जन्मशती मनाने के लिए सांस्कृतिक मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने आज जन्मशती समारोहों का उद्घाटन किया। कटोच ने यहां स्थित नेशनल गैलेरी आफ माडर्न आर्ट्स में शेरगिल की जन्मशती समारोहों का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘चित्रकारी के प्रति उनके समर्पण से देश में चित्रकारी और कला के एक नये युग का पदार्पण हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘अमृता शेरगिल ने उस समय अपनी चित्रकारी के माध्यम से महिलाओं की सुंदरता और शक्ति को अपनी चित्रकारी के माध्यम से उकेरा जब महिलाएं पर्दे के पीछे तक सीमित थीं।’ कटोच ने कहा कि शेरगिल की जन्मशती यूनेस्को, हंगरी और पेरिस में मनायी जा रही है। शेरगिल का जन्म और पालन पोषण हंगरी में हुआ था और भारत आने से पहले उन्होंने अपनी पढाई पेरिस में पूरी की।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:04 AM
पीएमएल-एन ने कारगिल प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन ने भारत के साथ 1999 में हुए कारगिल संघर्ष की न्यायिक जांच की मांग की है। यह मांग उस वक्त की गई है जब सेवानिवृत्त जनरल शाहिद अजीज ने यह खुलासा किया है कि कारगिल संघर्ष में पाकिस्तान के सैनिक शामिल थे और इसके सूत्रधार तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ थे। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता चौधरी निसार अली खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुशर्रफ के एक निकट सहयोगी की ओर से किए गए खुलासों के मद्देनजर कारगिल प्रकरण की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘करगिल में पाकिस्तान के 500 से अधिक सैनिक एवं अधिकारी मारे गए, लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई।’ खान ने कहा कि भारत ने कारगिल प्रकरण की वर्षों पहले जांच करा ली और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक भी कर दी। कारगिल प्रकरण के समय पाकिस्तान में पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार थी और इसके नेता नवाज शरीफ प्रधानमंत्री थे।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:06 AM
तेलंगाना : कांग्रेस सांसदों ने इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को भेजने की धमकी दी

नई दिल्ली। तेलंगाना से कांग्रेस सांसद ने धमकी दी है कि अगर पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की उनकी मांग की दिशा में त्वरित कदम नहीं उठाया गया तब वे अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भेज सकते हैं। हस्ताक्षर करने वालों में शामिल सुखेन्द्र रेड्डी ने प्रेट्र से कहा, ‘इस्तीफा देने का निर्णय सामुहिक था। दो दिन तक विस्तृत विचार विमर्श के बाद मधु गौड़ याक्षी समेत हम सात लोगों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किया।’ याक्षी ने बाद में कहा कि इस्तीफा देने की जरूरत नहीं थी। रेड्डी ने कहा, ‘हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की दिशा में कोई निर्णय नहीं किया गया तो हम अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को भेज देंगे।’ यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मंदा जगन्नाथम, पोन्नम प्रभाकर, एस राजैया, विवेक रेड्डी, राजगोपाल रेड्डी और निजामाबाद से सांसद मधु गौड़ याक्षी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संयुक्त इस्तीफे का पत्र भेजा था। हालांकि, जब पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने बयान दिया कि कांग्रेस पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के खिलाफ नहीं है और इस बारे में जल्द ही कोई निर्णय किया जायेगा तब कल याक्षी ने कहा था कि चाको के बयान के बाद वह इस्तीफा देने की जरूरत नहीं समझते हैं। राजैया ने हालांकि कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर समझौता करने का कोई प्रश्न नहीं है और इस बारे में कोई समझौता तभी हो सकता है जब इसके गठन की दिशा में कोई सकारात्मक खाका तैयार हो। उन्होंने कहा कि इस बारे में वारंगल में सांसदों के बीच दो दिनों तक विचार विमर्श के बाद इस्तीफा देने का निर्णय किया गया। याक्षी के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सोच समझ कर किया गया क्योंकि सांसद ने इस्तीफे के पत्र पर हस्ताक्षर किया था। सुखेन्दर रेड्डी और राजैया ने साथ ही कहा कि याक्षी अपने निर्णय करने को स्वतंत्र हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:07 AM
पत्नी को अश्लील संदेश भेजता था, मामला दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में पत्नी को अश्लील संदेश भेजने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने आज यहां बताया कि शहर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में पत्नी के मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश (एसएमएस) भेजने के मामले में पुलिस ने पति आनंद विश्वकर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि उसके और पति के बीच पिछले कुछ महीने से विवाद चल रहा है। इस दौरान वह पति का घर छोड़कर मायके में रहने के लिए चली गई। बाद मेंं उसने पति आनंद विश्वकर्मा के खिलाफ परिवार कोर्ट में वाद दायर किया था। पुलिस ने बताया कि परिवार कोर्ट में बुधवार को मामले की पेशी थी तब सुबह विश्वकर्मा ने पत्नी के मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजा तथा जान से मारने की घमकी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को पत्नी ने पति के खिलाफ गोलबाजार थाने में लिखित शिकायत की तब पुलिस ने विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:07 AM
उच्च न्यायालय का डनलप इंडिया को बंद करने का निर्देश

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने टायर विनिर्माण कंपनी डनलप इंडिया लिमिटेड को बंद करने का निर्देश दिया। इसकी स्थापना कोलकाता शहर के निकट शाहागंज में 1936 में की गयी थी। डनलप इंडिया को बंद करने का फैसला जारी करते हुए न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी ने सरकारी परिसमापक को कंपनी की परिसंपत्तियों और कागजार को तुरंत अपने नियंत्रण में लेने का निर्देश दिया। ई वी मथाई एंड कंपनी और ए के कुंडू एंड कंपनी तथा 15 अन्य रिणदाताओं के साथ मिलकर उच्च न्यायालय में कंपनी बंद करने की याचिका दायर की थी। कंपनी के वकीलों ने कहा था कि वे उधार का निस्तारण करने में लगे हैं लिहाजा कंपनी को चलाते रहने दिया जाए। पर अलालत ने उनकी दलील नामंजूर कर दी। कंपनी 1990 के दशक से डांवाडोल हो गयी थी। 2005 में पवन कुमार रुइया के नेतृत्व में रुइया समूह ने इसका संचालन अपने हाथ में लिया था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:27 AM
विश्व कप में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बनी कामिनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24308&stc=1&d=1359692207

मुंबई। सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी आईसीसी महिला विश्व कप में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं। बायें हाथ की इस बल्लेबाज ने विश्व कप के उदघाटन मैच में यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। कामिनी से पहले विश्व कप में किसी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 91 रन था जो मिताली राज ने सात अप्रैल 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम में बनाये थे। बाईस वर्षीय कामिनी 100 रन बनाने के बाद रन आउट हो गयी। यह महिला विश्व कप में कुल 35वां शतक है। वह भारत की तरफ से वनडे में शतक जड़ने वाली आठवीं बल्लेबाज हैं। भारत के लिये वनडे में अभी तक कुल दस शतक लगे हैं। मिताली के नाम पर तीन शतक दर्ज हैं। कामिनी का यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 60 रन था जो उन्होंने दिसंबर 2006 में जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:41 AM
उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके

देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले और उसके आसपास के इलाकों में तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये । मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग तीन बजे आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी गयी । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे और इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:42 AM
अमेरिकन स्वान ने भारत में कदम रखा

नई दिल्ली। जीवनशैली से जुड़े प्रीमियम उत्पादों की आनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी अमेरिकन स्वान ने भारत में 40 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना परिचालन शुरू किया है। अमेरिकन स्वान लाइफस्टाइल कंपनी के निदेशक व सीईओ अनुराग राजपाल ने कहा, ‘भले ही भारत में बड़ी संख्या में ई..कामर्स पोर्टल आ गए हैं, गुणवत्ता एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए अभी बाजार में काफी अवसर मौजूद हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिकन स्वान का लक्ष्य ग्राहकों को बाजार से कम और वाजिब दाम में उम्दा गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराना है। कंपनी वर्ष 2013-14 में 40 करोड़ रुपये का निवेश भारत में करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रमुख उत्पादों का आयात करने के बजाय देश में ही ठेके पर इनका विनिर्माण कराती है जिससे इसे लागत पर नियंत्रण रखने और इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद मिलती है। अमेरिकन स्वान ब्रांड के तहत महिलाओं और पुरुषों के परिधान, एक्सेसरीज, फुटवियर, सौंदर्य प्रसाधन और घरेलू उत्पाद उपलब्ध हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:43 AM
जम्मू-कश्मीर में अफ्सपा पर न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों को लागू करें : माकपा

श्रीनगर। न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आश्वासन का स्वागत करते हुए माकपा की जम्मू-कश्मीर शाखा ने आज कहा कि रिपोर्ट में अफ्सपा के संबंध में की गई सिफारिशों को राज्य और पूर्वोत्तर राज्यों में तुरंत लागू करने की जरूरत है । माकपा के राज्य सचिव एम. वाई तारीगामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘(न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आश्वासन का स्वागत है ... विवादित अफ्सपा के संबंध में समीक्षा की सिफारिश और राज्य और पूर्वोत्तर राज्यों में महिलाओं के साथ यौन यातनाओं को कम करने के लिए सेना को सामान्य आपराधिक कानूनों के अंतर्गत लाने की काफी जरूरत है और इसे तुरंत लागू करने की जरूरत है ।’ नई दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार कांड के बाद न्यायमूर्ति वर्मा समिति का गटन किया गया है । समिति को देश में हो रहे यौन अपराधों के संबंध में कानून बनाने की सिफारिश करनी थी । पार्टी के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तारीगामी ने जन सुरक्षा अधिनियम में संशोधन की मांग की । उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा अधिनियम वर्ष 1978 से लागू है और उसकी स्वीकार्यता की समीक्षा करने की भी कोई कोशिश नहीं की गई है । इस अधिनियम के प्रावधानोंं का दुरूपयोग हो रहा है ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:45 AM
लोकपाल विधेयक में सरकारी संशोधन पेश करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर

नई दिल्ली। लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक में सरकारी संशोधन पेश करने के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगा दी । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया । बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी और सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विधेयक पर राज्यसभा की प्रवर समिति की 16 सिफारिशों में से 14 को मंजूर किया गया है जबकि दो सिफारिशों पर सहमति नहीं बन सकी । नारायणसामी ने बताया कि विधेयक को लोकसभा ने 27 दिसंबर 2011 को पारित किया था । इसे राज्यसभा में विचार और पारण के लिए 29 दिसंबर 2011 को रखा गया । चर्चा अधूरी रही और बाद में राज्यसभा ने तय किया कि विधेयक को प्रवर समिति के विचारार्थ भेजा जाए । प्रवर समिति ने अपनी रपट राज्यसभा के सभापति को 23 नवंबर 2012 को सौंप दी । प्रवर समिति ने सिफारिश की थी कि लोकपाल कानून पारित होने के 365 दिन के भीतर राज्यों की विधानसभाएं लोकायुक्त के गठन को लेकर कानून बनाएंगी । सरकार ने समिति की इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है । समिति ने सिफारिश की थी कि चयन समिति के पांचवे सदस्य : जो प्रख्यात विधिवेत्ता होगा : का मनोनयन राष्ट्रपति कर सकते हैं । यह मनोनयन चयन समिति के चार अन्य सदस्यों प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश की सिफारिश पर होगा । नारायणसामी ने कहा कि इस सिफारिश को भी मान लिया गया है ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:46 AM
लोकपाल विधेयक में अपने सुझाव स्वीकार नहीं होने से भाजपा नाराज

नई दिल्ली। भाजपा ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कैबिनेट की ओर से मंजूर किए गए लोकपाल विधेयक में उसकी ओर से दिए गए सुझावों को शामिल नहीं किया गया है। पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि सीबीआई को स्वतंत्र निकाय बनाए जाने के भाजपा के सुझाव को स्वीकार किया जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि लोकपाल को प्रभावी बनाने के लिए भाजपा ने सुझाव दिया था कि सीबीई को स्वतंत्र निकाय बनाया जाए और उसके निदेशक का कार्यकाल सुरक्षित होने के साथ ही रिटायर होने के बाद उसकी अन्य जगह नियुक्ति नहीं हो। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई निदेशक को निष्पक्ष होकर काम करने देने के लिए जरूरी है कि ना उसके कार्यकाल पर तलवार लटकी हो और ना ही उसे रिटायर होने के बाद कहीं और नियुक्ति हो सकने का लालच हो। उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने प्रवर समिति के इस सुझाव को क्यों नहीं माना कि लोकपाल के मामलों की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी का स्थानांतरण लोकपाल की मंजूरी से ही किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति पारदर्शी होने के लिए उसे सरकार के नियंत्रण से बाहर होना चाहिए। प्रसाद ने कहा कि सरकार ने इस सुझाव को नहीं मान कर स्पष्ट कर दिया है कि वह सीबीआई को स्वायत्त इकाई बनाने के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकपाल को प्रभावी बनाने के लिए भाजपा और प्रवर समिति द्वारा दिए गए कई अच्छे सुझावों को नहीं मान कर सरकार ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह भ्रष्टाचार से निपटने के प्रति गंभीर नहीं है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:46 AM
जेनेरिक दवाएं ईरान को बेचने की कोशिश

नई दिल्ली। भारत कम कीमत वाली जेनेरिक दवाओं को ईरान को बेचने और यूरोप से आ रही मंहगी दवाओं से प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहा है। यह बात देश की दवाओं के निर्यात के संवर्द्धन से जुड़ी सर्वोच्च संस्था फार्माएक्सिल ने कही। फार्माएक्सिल के महानिदेशक पी वी अप्पाजी ने कहा, ‘ईरान भारत से दवाओं की बजाय दवाओं के कच्चे माल का आयात करता है। यूरोप को उंची कीमत अदा करने की बाजए उन्हें भारत से दवा खरीदनी चाहिए। हम उन्हें यह बात समझाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि फार्माएक्सिल हाल ही में 25 सदस्यीय शिष्टमंडल लेकर ईरान गया था ताकि पश्चिम एशियाई देशों में दवा कारोबार का संवर्द्धन किया जा सके। इसके अलावा संगठन अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों के साथ व्यापार विस्तार की कोशिश कर रहा है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:47 AM
यूएई में मिलेगा भारत के ‘दम पुख्त’ व्यंजन का स्वाद

दुबई। भारत के जानेमाने मास्टर शेफ इम्तियाज कुरैशी अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लजीज पकवानों के कद्रदान के लिए ‘दम पुख्त’ परोसने जा रहे हैं। वह ‘गौरमेट अबूधाबी’ नामक रेस्तरां शुरू करने जा रहे हैं। फरवरी महीने से यह रेस्तरां यूएई के कई स्थानों पर शुरू होने जा रहा है। कुरैशी परिवार लजीज व्यंजन बनाने के लिए मशहूर है। इस परिवार का रसोई से जुड़ा इतिहास 200 साल पुराना है। मुगल खानदान के लोग भी उनके हाथ के स्वाद के कायल थे। कुरैशी ने कहा, ‘बहुत सारे शेफ दम पुख्त को भूल चुके हैं। यह भारत का पारंपरिक पकवान है। यह इतिहास से जुड़ा हुआ है।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:48 AM
सूर्यानेल्ली मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

तिरूवनन्तपुरम। केरल विधानसभा मे विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन ने बहुचर्चित सूर्यानेल्ली बलात्कार मामले मे उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। श्री अच्युतानंदन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि इस मामले मे कांग्रेस के एक बडे नेता के शामिल होने की वजह से राज्य सरकार विभिन्न स्तरो पर इस मामले को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ने आज यह कहते हुए उच्च न्यायालय का फैसला निरस्त कर दिया कि उसने (उच्च न्यायालय ने) इस मामले मे साक्ष्य पर सही तरीके से विचार नहीं किया। खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई फिर से करने तथा छह माह के भीतर इसका निपटारा करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेंखनीय है कि केरल के इडुक्की जिले के सूर्यानेल्ली मे जनवरी 1996 मे एक नाबालिग लडकी को अगवा करके 40 दिनो तक कब्जे मे रखा गया था और इस दौरान 42 लोगो ने उसके साथ बलात्कार किया था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:49 AM
द आइकोनिक ने ग्राहक सेवा से जुड़े रोजगार भारत स्थानांरित किया: रिपोर्ट

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की प्रमुख आनलाइन खुदरा कपड़ा कंपनी द आइकोनिक ने ग्राहक सेवा से जुड़े रोजगार कथित तौर पर भारत स्थानांरित किए हंै। ‘द एज’ की रिपोर्ट के अनुसार आनलाइन कंपनी द आइकोनिक अपनी ईमेल ग्राहक सेवा का कुछ हिस्सा दिसंबर से हैदराबाद आउटसोर्स कर रही है। हालांकि विदेशों में भेजी गयी रोजगार की संख्या के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कंपनी के प्रबंध निदेशक एडम जैकोब्स के हवाले से कहा गया है कि कंपनी सिडनी में अपनी टीम का आकार कम कर रही है। इस कदम को लेकर यूनियनों ने चिंता जतायी है। यूनियन्स एनएसडब्ल्यू के सचिव मार्क लेनोन ने कहा कि रोजगार को आउटसोर्स किया जाना उकसाने वाली कार्रवाई है। आइकोनिक ने इस सप्ताह यूएस इक्विटी इनवेस्टर सम्मिट पार्टनर्स से 2.52 करोड़ डालर जुटाया थ। कंपनी का गठन अक्तूबर 2011 में हुआ था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:50 AM
पवार ने अलग तेलंगाना राज्य का समर्थन किया
प्रधानमंत्री के समक्ष मुद्दे को उठाया

नई दिल्ली। अलग तेलंगाना राज्य के गठन की जोरदार वकालत करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि इस मामले में विलंब मददगार नहीं होगा। राकांपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठाया। राकांपा संप्रग का पहला घटक दल है जिसने तेलंगाना पर शीघ्र फैसले का खुले तौर पर समर्थन किया है और इस संबंध में शीघ्र संप्रग की बैठक होने की उम्मीद कर रहा है। पवार ने जोर दिया कि कांग्रेस ‘आम तौर पर तेलंगाना समर्थक’ है। पवार ने कहा, ‘सवाल (अलग राज्य का गठन) समय की बात है। हम यथाशीघ्र तेलंगाना का गठन चाहते हैं। इसमें विलंब हमारे लिए मददगार नहीं होगा।’ केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से अलग तेलंगाना राज्य का समर्थक है और उसने कुछ साल पहले टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के साथ रैली भी की थी। पवार ने कहा कि अगर विदर्भ क्षेत्र भी एक अलग राज्य बन जाता है तो राकांपा को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम राह में नहीं आएंगे।’ पवार की पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस नीत गठबंधन का हिस्सा है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस महीने से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र तेलंगाना पर फैसले में विलंब का कारण है तो उन्होंने इसके प्रति अनभिज्ञता जाहिर की। राकांपा प्रमुख का बयान कांग्रेस के उस बयान के बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि वह तेलंगाना के गठन के खिलाफ नहीं है और फैसला लेने की प्रक्रिया में है। पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने कल कहा था, ‘कांग्रेस अलग तेलंगाना राज्य के गठन के खिलाफ नहीं है। हम फैसला करने की प्रक्रिया में हैं लेकिन औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।’ तेलंगाना से कांग्रेस के सांसदों ने धमकी दी है कि अगर अलग राज्य के गठन के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए जाते हैं तो वे लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना इस्तीफा भेज देंगे।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:51 AM
मनसे के प्रदर्शन से वेस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर यातायात अवरूद्ध

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात नियमों के ‘कुप्रबंधन’ के विरोध में खेरवाडी जंक्शन पर रोके गये यातायात से आज कार्यालय जाने वाले और छात्र प्रभावित हुए। राज ठाकरे नीत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपनगर बांद्रा में क्षेत्रीय यातायात कार्यालय के सामने धरना दिया और फिर बाद में इस इलाके में यातायात अवरूद्ध किया। मनसे विधायक राम कदम ने कहा कि हमारी मांग यह है कि भारी वाहनों में खचाखच भराई नहीं होनी चाहिए। भारी वाहनों में सीमित सामान ले जाया जाना चाहिए। मनसे के प्रदर्शन से हवाई अड्डे की ओर जा रहे लोग भी प्रभावित हुए। वेस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर चार किलोमीटर तक लंबी वाहनों की कतार देखी गई।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:52 AM
नेताजी की बेटी ने रुश्दी प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनीता बोस पैफ ने लेखक सलमान रुश्दी के कोलकाता नहीं आने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और कहा कि धार्मिक असहिष्णुता एवं अतिवाद बेकार हैं। अनीता ने सीआईआई के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सलमान रुश्दी को कोलकाता आने की इजाजत नहीं देने जैसा कुछ हुआ।’ उन्होंने कहा कि देश को नेताजी की इंडियन नेशनल आर्मी से विभिन्न समुदाय एवं धार्मिक मान्यताओं को साथ लेकर चलना सीखना चाहिये। अनीता ने वामपंथी सरकार को हटाने के लिये पश्चिम बंगाल के लोगों की सराहना की और कहा ‘बदलाव लोकतंत्र का एक पहलू है।’ गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों मेंं बेहिचक दिल्ली, बेंगलूर और मुंबई की यात्रा कर चुके रुश्दी को कोलकाता में राहुल बोस के साथ दीपा मेहता निर्देशित फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के प्रचार के सिलसिले में एक संवाददाता सम्मेलन करना था। लेकिन उन्होंने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अपनी कोलकाता यात्रा रद्द कर दी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 08:54 AM
सीबीआई में ईमानदारी की कमी के कारण केंद्र सरकार बची है : जेटली

मुम्बई। सीबीआई में ईमानदारी की कमी के कारण संप्रग सरकार के बचे रहने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने आज कहा कि संसदीय समिति ने ऐसे सुझाव दिये हैं जिससे सीबीआई को सरकार के चंगुल से आंशिक रूप से मुक्ति मिल सकेगी। के सी कालेज में ‘भारत के चुनौतियों से उबरने’ के विषय पर व्याख्यान देते हुए जेटली ने कहा, ‘केंद्र में सरकार सीबीआई की ईमानदारी की कमी के कारण बची हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘हर बार संसद में मतदान के दौरान हम पाते हैं कि सीबीआई ने हलफनामे में अपना रूख बदल दिया और समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी ने संसद में अपना रूख बदल दिया।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘संसदीय प्रवर समिति ने इस संदर्भ में सुझाव दिया है जिससे सीबीआई को कुछ हद तक सरकार के चंगुल से निकलने में मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि लोकपाल के संदर्भ में अहम लड़ाई सीबीआई को सरकार के चंगुल से निकालने की है। नियंत्रण रेखा पर भारत..पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में उन्होंने कहा कि इस तरह से बातचीत से समस्या का हल नहीं निकलेगा। पाकिस्तान को शरारती मंशा वाला राष्ट्र करार देते हुए जेटली ने कहा कि इसमें सेना, आईएसआई, नागरिक सरकार और आतंकवादियों का प्रतिनिधित्व है। माओवाद के विषय का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा, ‘हमें इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है कि हम उनसे (माओवादियों से) किस प्रकार से निपटेंगे।’ उन्होंने कहा कि माओवादियों के कब्जे वाले क्षेत्रों के विकास के लिए विकासात्मक और पुलिस कार्यक्रम साथ साथ चलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘एक के बिना दूसरा पूरी तरह निरर्थक है।’ आर्थिक मोर्चे पर जेटली ने कहा कि देश को नौ प्रतिशत विकास दर हासिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘भारत को अगले दशक में नौ प्रतिशत विकास दर हासिल करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:31 AM
रश्दी मामले से कोलकाता की प्रतिष्ठा पर आई आंच : महाश्वेता

कोलकाता। लेखक सलमान रश्दी को सुरक्षा मुहैया करा पाने में नाकाम रहने पर मैग्सायसाय पुरस्कार विजेता महाश्वेता देवी ने पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की है । उन्होंने आज कहा कि इस प्रकरण से शहर की प्रतिष्ठा पर आंच आई है। कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी रहीं लेखिका ने कहा, ‘मैंने घटना के बारे में पढ़ा है। मैं इसकी आलोचना करती हूं। प्रदेश सरकार को रश्दी का स्वागत करना चाहिए था और उनके ठहरने की सारी व्यवस्था करनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जो हुआ उससे शहर की सांस्कृतिक विरासत और विश्व मंच पर कोलकाता की प्रतिष्ठा वास्तव में धूमिल हुई है।’ दिग्गज अदाकार और दादासाहब फाल्के पुरस्कार विजेता सौमित्र चटर्जी ने भी घटना की आलोचना की। चटर्जी ने कहा, ‘यह वास्तव में दुखद घटना है । मैं इसकी आलोचना करता हूं। मुझे लगता है कि किसी को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में दखल नहीं देना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:32 AM
‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने खुद को चीनी हैकरों का शिकार बताया, चीन का इंकार

न्यूयॉर्क/बीजिंग। अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने आज कहा कि उसके कंप्यूटर सिस्टम पर चीन के हैकरों ने हमला किया है और उसके कई संवाददाताओं के पासवर्ड तक चुरा लिए हैं। अखबार ने कहा, ‘न्यूयार्क टाइम्स की ओर से सेवा में लिए गए सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस बात के डिजिटल सबूत एकत्र किए हैं कि चीन के हैकरों ने अखबार के कंप्यूटर नेटवर्क में घुसपैठ की है।’ उसने कहा, ‘हैकरों ने शंघाई ब्यूरो प्रमुख डेविड बारबोजा और भारत में मौजूद दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख जिम यार्डले के ईमेल अकाउंट के पासवर्ड चुरा लिए हैं।’ उधर, अखबार के इस आरोप को चीन ने खारिज कर दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं से कहा, ‘न्यूयार्क टाइम्स की ओर से लगाए गए आधारहीन आरोपों को चीन के प्रशासन ने खारिज कर दिया है।’ उल्लेखनीय है कि इसी अखबार ने चीन के मौजूदा प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के परिवार के पास अरबों डालर की अकूत संपत्ति जमा होने की खबर प्रकाशित की थी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:36 AM
देश में प्रति व्यक्ति औसत मासिक आय 5,130 रुपए

नई दिल्ली। देश के नागरिकों के जीवनस्तर का पैमाना माने जाने वाली प्रति व्यक्ति मासिक औसत आय वर्तमान मूल्य के आधार पर वर्ष 2011-12 में 13.7 फीसद बढकर 5,130 रुपए रही है जबकि एक साल पहले 2010-11 में यह 4,513 रुपए रही थी। राष्ट्रीय लेखा के संशोधित आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान मूल्य के आधार पर प्रति व्यक्ति आय 13.7 फीसद बढकर 61,564 रुपए (सालाना) रही जो कि 2010-11 में 54,151 रुपए सालाना रही थी। पिछले साल प्रतिव्यक्ति आय में 17.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। सकल घरेलू बचत (जीडीएस) के संबंध में इसमें कहा गया कि 2011-12 में वर्तमान मूल्य के आधार पर 2011-12 में बचत दर घटकर सकल घरेलू उत्पाद के 30.8 फीसद के बराबर रह गई जो इससे पिछले साल 34 फीसद पर थी। वित्त वर्ष 2011-12 में सकल बचत 27,65,291 करोड़ रुपए रही जो कि 2010-11 में 26,51,934 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2010-11 के मुकाबले 2011-12 में जीडीएस में कम वृद्धि की मुख्य वजह रही - घरेलू क्षेत्र में वित्तीय बचत 10.4 फीसद से घटकर आठ फीसद, निजी कार्पोरेट क्षेत्र में बचत 7.9 फीसद से घटकर 7.2 फीसद और सार्वजनिक क्षेत्र में बचत का 2.6 फीसद से घटकर 1.3 फीसद रह गई। मौजूदा मूल्य पर वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान सकल पूंजी निर्माण 35 फीसद रहा जबकि 2010-11 में यह 36.8 फीसद था। वर्तमान मूल्य के आधार पर सकल घरेलू पूंजी निर्माण 2011-12 में 31,41,465 करोड़ रुपए रहा जो 2010-11 में 28,71,649 करोड़ रुपए रहा था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:40 AM
जे जे वलाया शुरू करेंगे लॉन कलेक्शन

इस्लामाबाद। भारतीय डिजाइनर पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ वस्त्र उत्पाद लॉन के इस्तेमाल से बनने वाले पोशाकों के कलेक्शन की शुरुआत करेंगे। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय डिजाइनर होंगे। लॉन पाकिस्तान में सबसे बेहतरीन किस्म का कपडा है और इसको पसंद करने वाले सीमा के दोनों ओर मौजूद हैं। वलाया उन डिजाइनरों में शामिल हैं जो लॉन के इस्तेमाल से बनने वाली पोशाकों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से लॉन के प्रशंसक रहे हैं, जो पाकिस्तान के कपड़ा उद्योग का सबसे बेहतरीन कपड़ा उत्पाद है। वलाया ने कहा, ‘मेरा मानना है कि लॉन एक बेहतरीन कपड़ा है। जब हमने इसके शुरुआती कलेक्शन को देखा तो इसको आगे बढाने पर सहमति जताने में थोड़ा वक्त लगा।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:48 AM
एक साथ कई रॉकेट लांच करने वाले पिनाक का परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा) । लगातार दूसरे दिन भारत का एक साथ कई रॉकेट लांच करने वाली हथियार प्रणाली (एमबीआरएल) ‘पिनाक’ का सफल प्रक्षेपण किया गया । यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर चांदीपुर समुद्र तट से उसका प्रक्षेपण किया गया । एक रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘पिनाक रॉकेट के तीन चक्रों का आज सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया । कल चार चक्र परीक्षण हुआ था ।’ वर्ष 1995 से कई कड़े परीक्षण से गुजरे पिनाक को सेना में शामिल किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि आज का परीक्षण आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टाब्लीशमेंट (एआरडीई) की पुणे इकाई के कर्मियों ने किया । एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘देश में वर्तमान हथियार प्रणाली के स्थान पर धीरे-धीरे एमबीआरएल प्रणाली शुरू की जायेगी ।’ उन्होंने कहा कि आधुनिक ‘पिनाक’ हथियार प्रणाली का उद्देश्य वर्तमान हथियारों की रेंज 30 किलोमीटर से अधिक करना है । सूत्रों ने कहा कि पिनाक 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दाग सकता है ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:49 AM
प्रधानमंत्री को नगालैंड आने का कभी समय नहीं मिलता : मुख्यमंत्री

कोहिमा। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेईफ्यू रिओ ने आज केन्द्र सरकार पर नगा राजनीतिक मुद्दों को ‘नजरअंदाज’ करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कभी भी राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिलता है । रिओ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री पिछले 10 वर्षों में हमारे राज्य के दौरे पर नहीं आए हैं । वे हर दूसरे महीने कांग्रेस शासित राज्यों असम और मिजोरम आते हैं लेकिन नगालैंड कभी नहीं ।’ उन्होंने राज्य में 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवारों को टिकट देते हुए और पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए यह बात कही। रिओ नागलैंड पीपुल्स फ्रंट के सलाहकार भी हैं । उन्होंने कहा, ‘यदि वे (कांग्रेस के केन्द्रीय नेता) नगाओं की चिंता करते हैं तो पिछले 10 वर्षों में यहां क्यों नहीं आए ? क्या वे नगा राजनीतिक मुद्दे को पिछले 15 वर्षों से लटकाए हुए हैं, वे सिर्फ चुनाव के दौरान आते हैं और बड़े-बड़े झूठ बोलते हैं ।’ अटल बिहारी वाजपेई की वर्ष 2003 की नगालैंड यात्रा किसी प्रधानमंत्री की प्रदेश की अंतिम यात्रा थी । उसके बाद बड़े नेताओं में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्ष 2008 में यहां आयी थीं ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:51 AM
पुत्री की नाबालिग मित्र से बलात्कार के दोषी को आजीवन कारावास

नई दिल्ली। अदालत ने पुत्री की 15 वर्षीय सहेली से बलात्कार के जुर्म में 43 वर्षीय व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। त्वरित अदालत ने बलात्कार को अत्यंत घृणित अपराध करार दिया क्योंकि यह महिला के बुनियादी मानवाधिकारों के खिलाफ है। त्वरित अदालत के न्यायाधीश विरेन्दर भट ने सूर्य प्रकाश को नाबालिग से बलात्कार का दोषी ठहराते हुए कहा कि उसके कृत्य के लिए उसे कड़ा दंड दिया जाना चाहिए क्योंकि उसने अपनी पुत्री की सहेली से बलात्कार कर इस अपराध को और जघन्य बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा यह मत है कि दोषी किसी भी तरह से राहत का हकदार नहीं है। बलात्कार के लिए सजा सुनाते समय यह भी देखा जाना चाहिए कि अपराध का पीड़ित पर क्या प्रभाव पड़ रहा है।’ उन्होंने कहा कि यौन प्रताड़ना महिला की पूरी मनोदशा को प्रभावित करती है और उसे गहरे भवनात्मक सदमा देती है। यह अपराध महिलाओं के बुनियादी मानवाधिकार के खिलाफ है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:52 AM
विकलांग युवती के सामूहिक बलात्कार के जुर्म में
दो लोगों को 10 साल सश्रम कारावास की सजा

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने तीन साल पहले एक विकलांग लड़की का अपहरण कर उससे सामूहिक बलात्कार के जुर्म में दो मुजरिमों को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी है। विशेष त्वरित अदालत ने दिल्ली निवासी सुनील और संजीव कुमार को 21 वर्षीय युवती के बयान के आधार पर उससे सामूहिक बलात्कार का दोषी ठहराया। युवती ने बताया कि 25 जनवरी 2010 को जब वह घर से बाहर निकली तो इन दोनों ने उसका अपहरण कर लिया और बलात्कार किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महेश चंद्र गुप्ता ने कहा, ‘कटघरे में पीड़िता पूछताछ परीक्षा में खरी उतरी और उसका बयान एक समान रहा। इस अपराध के बारे में पीड़िता का बयान एक समान रहा।’ अदालत ने दोनों पर 16-16 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:53 AM
नाबालिग के अपहरण, बलात्कार के जुर्म में दो युवकों को 15 साल से अधिक की सजा

नई दिल्ली। नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने और एक दोस्त की मदद से इस कृत्य की फिल्म बनाने वाले युवक को त्वरित अदालत ने 19 साल जेल की सजा सुनाई है । अदालत ने युवक के दोस्त को भी 15 साल जेल की सजा सुनाई। द्वारका स्थित त्वरित अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने दोनों दोषियों सुरिंदर कुमार बब्बर और योगेश कुमार को जेल की सजा सुनाते हुये कहा कि इस तरह के अपराधों में ‘नजीर’ पेश करने वाले दंड दिये जाने चाहिये ताकि वे ‘निरोधक’ का काम करें । अदालत ने कहा कि इस तरह के अपराधों के लिये नजीर पेश करने वाली सजा दिये जाने की जरूरत है। अदालत ने कहा कि दोनों दोषियों के खिलाफ सजा एक के बाद एक चलेगी । सुरिंदर को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपहरण के लिये सात साल के सश्रम कारावास की सजा और 25 हजार रपये का जुर्माना, बलात्कार के लिये 10 साल की सजा और 25 हजार रपये जुर्माना तथा महिला का शील भंग करने के जुर्म में छह महीने और आपराधिक धमकी के लिये दो साल की सजा दी गई है ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:56 AM
हिमाचल प्रदेश में 113 साल बाद दिखा दुर्लभ प्रवासी पक्षी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी की पोंग बांध झील में 113 साल के अंतराल के बाद दुर्लभ प्रवासी पक्षी लंबी गर्दन वाली बतख (वूपर स्वान) देखी गई है। धर्मशाला में सहायक वन संरक्षक देविंदर सिंह धाडवाल ने कहा कि ‘वूपर स्वान’ को 113 साल के अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश की व्यास नदी घाटी में देखा गया। पक्षी विज्ञानी धाडवाल ने मंगलवार को पोंग झील में इन बतखों के एक जोड़े का फोटो भी लिया। मध्य एशिया और यूरोप से भारत आने वाले इन दुर्लभ प्रवासी पक्षियों को अंतिम बार वर्ष 1900 में व्यास नदी के पास ब्रिटिश लोक सेवक ईएच एटकन द्वारा देखा गया था। इन बतखों का वर्ष 1878 में एओ ह्यूम की पुस्तक ‘स्वान्स आफ इंडिया’ में जिक्र किया गया था। फिनलैंड का राष्ट्रीय पक्षी ‘वूपर स्वान’ है और फिनलैंड के एक यूरो के सिक्के पर इसी पक्षी की तस्वीर होती है। यह हवा में उडने वाले सबसे भारी पक्षियों में से एक है। इसका औसत वजन नरों का 9 . 8 से 11 . 4 किलोग्राम जबकि मादाओं का 8 . 2 से 9 . 2 किलोग्राम है। ये पक्षी ज्यादातर समय तैरने और भोजन खाने में लगाते हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:59 AM
राहुल ने पार्टी विपहसालारों के साथ पहली बैठक की

नई दिल्ली। कांग्रेस में दूसरे नंबर पर ताजपोशी होने के बाद पहली बार कल उपाध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने पार्टी के पदाधिकारियो के साथ औपचारिक बैठक की और संगठन को मजबूत बनाने के उपायो के अलावा आम चुनावो की रणनीति पर विचार विमर्श किया। कांग्रेस मुख्यालय मे हुई इस बैठक मे पार्टी महासचिव, सचिव और राज्यो के प्रभारी, सहयोगी संगठनो के प्रमुख, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस और कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख भी मौजूद थे। इससे पहले गांधी ने 23 जनवरी को पार्टी मुख्यालय मे परिचय की बैठक की थी और मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि कांग्रेस बदलाव का एक कारगर माध्यम है, जिसे वह देश मे सकारात्मक राजनीति के लिए इस्तेमाल करेगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह बैठक ऐसे समय की है कि पार्टी संगठन मे व्यापक फेरबदल की सुगबुगाहट है। यह भी दिलचस्प है कि पार्टी की महत्वपूर्ण बैठके अब पार्टी मुख्यालय मे हो रही हैं और 24 अकबर रोड पार्टी के फैसलो का असली केद्र बन रहा है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:01 AM
भारत ने चीन से कहा : निचले राज्यों के हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए

नई दिल्ली। तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन और बांध बनाने के चीन के कदम को लेकर चिंतित भारत ने आज उससे इस बात को सुनिश्चित करने को कहा कि नदी के उपरी हिस्से में चल रही किसी भी गतिविधि से नदी के निचले हिस्से में बसे राष्ट्रों के हितों को नुकसान नहीं पहुंचे। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने आज कहा कि भारत ब्रह्मपुत्र नदी पर सभी घटनाक्रमों की सावधानी से निगरानी करता है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने सर्वोच्च स्तर के अधिकारियों समेत चीनी अधिकारियों को अपनी राय और चिंताओं से अवगत करा दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत चीन से इस बात को सुनिश्चित करने का अनुरोध करता है कि नदी के उपरी क्षेत्र में चल रही किसी भी गतिविधि से नदी के निचले हिस्से में बसे राष्ट्रों के हितों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।’ वह चीन से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उसने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन और बांधों के निर्माण को मंजूरी दी है। तिब्बत ब्रह्मपुत्र नदी पर पहले से ही एक बांध का निर्माण कर रहा है। बीजिंग में तैनात भारतीय अधिकारियों के अनुसार चीनी मंत्रिमंडल द्वारा हाल में स्वीकृत एक दस्तावेज में डागू, जियाचा और जीक्सू में तीन बांधों के निर्माण का उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत को इस कदम के बारे में अब तक सूचित नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:02 AM
भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष की समीक्षा के लिए सरकार ने प्रस्ताव मांगा

नई दिल्ली। सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लडाई के मूल्यांकन के लिए अध्ययन करने का निर्णय किया है जो संयुक्त राष्ट्र संधि की जवाबदेही का हिस्सा है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने स्वतंत्र विशेषज्ञों से स्वमूल्यांकन अध्ययन करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संधि की जवाबदेही के अनुरूप है। पिछले वर्ष मई में डीओपीटी ने अध्ययन के लिए रूचि पत्र आमंत्रित किया था हालांकि अक्तूबर में इस पेशकश को बंद करने का निर्णय किया गया क्योंकि इसके लिए कम से कम तीन पात्र आवेदकों की जरूरत थी। भारत ने नौ मई 2011 को वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार की बुराई से निपटने के लिए यूएनसीएसी का अनुमोदन किया था। संधि के तहत सभी देशों को भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए घरेलू विविध व्यवस्था, उपाए तथा कानूनी एवं प्रशासनिक तंत्र की जरूरत बतायी गई है। इसमें भ्रष्टाचार से जुड़े कई कार्यो को आपराधिक कृत्य करार देने और सीमापार भ्रष्टाचार के लिए सम्पत्ति जब्त करने की सुविधा की बात कही गई है। इसके तहत व्यापक संभव अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है। भारत समेत 164 देशों ने इस संधि का अनुमोदन किया है। अध्ययन करने के लिए इच्छुक कंपनी पांच मार्च तक डीओपीटी को तकनीकी एवं वित्तीय प्रस्ताव भेज सकती है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:04 AM
अदालत ने मानहानि मामले में केजरीवाल के खिलाफ समन जारी किया

नई दिल्ली। एक अदालत ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सलाहकार द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि मामले में सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आज यहां समन जारी किया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मलिक ने एक शिकायत पर केजरीवाल को 20 मार्च को आरोपी के तौर पर बुलाया है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया कि केजरीवाल ने एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार पवन खेड़ा की शिकायत में कहा गया कि केजरीवाल ने राजनीतिक से प्रेरित और दुर्भावना के साथ गलत भाषा में पूरी तरह से मिथ्या और बेबुनियाद आरोप जानबूझकर ऐसे मंच से लगाये गये जहां मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जवाब देने के लिए मौजूद नहीं थीं। खेड़ा के अधिवक्ता महमूद प्राचा ने कहा कि अक्तूबर 2012 में केजरीवाल ने राजधानी में बिजली टैरिफ में बढोत्तरी के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन किया और सरकार पर दिल्ली बिजली नियामक आयोग के बिजली टैरिफ में 23 प्रतिशत की कटौती करने के कदम को रोकने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में होने के नाते उनकी भी मानहानि की गई।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:04 AM
धोनी ने अपने नाम का ‘7 बाय एमएस धोनी’ ‘परफ्यूम’ लांच किया

दुबई। भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां अपने नाम का ‘सेवन बाय एमएस धोनी’ अंतरराष्ट्रीय परफ्यूम लांच किया जिससे वह रोजर फेडरर और डेविड बेकहम की जमात में शामिल हो गये। धोनी अपने नाम के परफ्यूम को लांच करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने भाग्यशाली नंबर ‘7’ को इसके नाम में इस्तेमाल किया है। बीती रात यहां एक कार्यक्रम में भारतीय कप्तान ने छह स्प्रे एवं परफ्यूम लांच किये। इन छह खुशबुओं के नाम ‘इंटेस’, ‘पावर’, ‘एक्शन’, ‘कनेक्ट’, कूल और ‘एनर्जी’ हैं जो उनकी पसंद की खुशबुओं पर आधारित हैं। धोनी ने इस मौके पर कहा, ‘मैं सात जुलाई 1981 को पैदा हुआ हूं, मेरी जर्सी का नंबर सात है इसलिये सात नंबर मेरे लिये विशेष है। मुझे सात नंबर पसंद है।’ यह पूछने पर कि अगर उनके परफ्यूम के नाम क्रिकेट शाट पर होते तो धोनी ने जवाब दिया, ‘‘आप हेलीकाप्टर शाट को नहीं भूल सकते, लोग मुझे इसी शाट से जोड़ते हैं लेकिन मुझे लगता है कि ज्यादातर खुशबु ‘स्ट्रेट ड्राइव’ या ‘कवर ड्राइव’ में होती, लेकिन इसमें से एक ‘हेलीकाप्टर’ शाट होती।’ धोनी का काम देखने वाली रिती खेल प्रबंधन ने दुबई की ‘ब्यूटी कांटेक्ट’ के साथ मिलकर वैश्विक बाजार में ये पुरूष परफ्यूम रेंज लांच की है। ब्यूटी कांटेक्ट पेरिस हिल्टन, जेसिका सिम्पसन, पेरी एलिस, मारिया शारापोवा, एलफ्रेड संग, हमर और बाब मैकी के परफ्यूम लांच कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:05 AM
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी प्रमुख को अदालती अवमानना का नोटिस जारी किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के प्रमुख को राष्ट्रपति को एक शिकायती पत्र लिखने के मामले में अदालती अवमानना का नोटिस जारी किया है। प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने एनएबी प्रमुख फसीह बुखारी को नोटिस जारी करने के साथ उन्हें चार फरवरी को अदालत में उपस्थित होने के लिए सम्मन किया है। बुखारी से यह भी कहा गया है कि अगली सुनवाई पर वह अपना जवाब दाखिल करें। इस सप्ताह की शुरुआत में बुखारी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार के कई मामलों में सुप्रीम कोर्ट के कथित दखल के जवाब में कदम नहीं उठाए गए तो वह इस्तीफा देने को मजबूर होंगे। मीडिया में लीक हुए पत्र के अनुसार बुखारी ने कहा कि एनएबी जांच अधिकारियों पर न्यायाधीशों की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में एनएबी अधिकारियों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने बुखारी को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा कि अदालत की अवमानना के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए। बुखारी ने पत्र में इस बात का संकेत दिया था कि न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच मतभेदों का कुछ तत्व फायदा उठा सकते हैं। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संसदीय व्यवस्था कानून एवं संविधान के तहत काम कर रही है तथा पाकिस्तान में नयी सरकार चुनने के लिए चुनाव भी होने वाले हैं। यहां की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि बुखारी का पत्र सुप्रीम कोर्ट के काम में दखल है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ एवं 16 अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एनएबी को आदेश दिया था। इसके बाद बुखारी ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि ऐसे सबूत नहीं मिले हैं जिनके आधार पर गिरफ्तारी की जाए। इस पूरे मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब प्रधानमंत्री और अन्य रसूखदार लोगों के खिलाफ जांच कर रहे अधिकारी कामरान फैसल अपने सरकारी आवास पर रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:06 AM
तीसरी पारी शुरू करने की तैयारी में नेतन्याहू, शनिवार को ऐलान

यरूशलम। अपने सख्त तेवरों के लिए मशहूर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के तीसरी बार इस अहम जिम्मेदारी को संभालने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस संदर्भ में शनिवार को आधिकारिक घोषणा की जाएगी। बीते 22 जनवरी को संसदीय चुनाव में नेतन्याहू की लिकुद पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन सबसे बड़े धड़े के रूप में उभरा है। ऐसे में संभावना है कि राष्ट्रपति शिमोन पेरेज सरकार बनाने के लिए नेतन्याहू को अधिकृत करेंगे। पेरेज के मीडिया सलाहकार याएर जिवान ने पीटीआई को बताया, ‘देश में कौन सरकार गठित करेगा, इसका ऐलान शनिवार रात को किया जाएगा।’ उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि लिकुद पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने प्रधानमंत्री के रूप में नेतन्याहू के नाम को आगे बढाया है। राष्ट्रपति राजनीतिक दलों के साथ फिलहाल विचार-विमर्श कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 02:03 PM
लोकपाल पर संप्रग सरकार की नीयत में खोट है : माकपा

पटना। लोकपाल विधेयक पर राज्यसभा की प्रवर समिति की दो महत्वपूर्ण सिफारिशों को दरकिनार कर संशोधित प्रारुप को केंद्रीय कैबिनेट के मंजूरी दिए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए माकपा ने आज कहा कि लोकपाल पर संप्रग सरकार की नीयत में खोट है। माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मजबूत लोकपाल बनाने पर कांग्रेस पार्टी और केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन की नीयत में खोट है। संप्रग और कांग्रेस की नीयत पर प्रश्नचिह्न लग गया है। संप्रग सरकार लोकपाल को स्वायत्त नहीं बनाना चाहती है। सीबीआई को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने सहित दो महत्वपूर्ण सिफारिशों को नहीं मानकर केंद्र सरकार ने बहुत गलत काम किया है।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान लोकपाल विधेयक जब संसद में आयेगा तो उस पर माकपा अपनी रणनीति तय करेगी। वृंदा ने कहा, ‘माकपा ने जोरदार ढंग से मांग की थी कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) की योजनाओं को भी लोकपाल के दायरे में रखा जाए उसे अस्वीकार कर दिया गया है। इस प्रकार की योजनाओं में प्राकृतिक संसाधनों में लूट देखी गई है। इसलिए कारपोरेट घरानों को भी लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए।’ बलात्कार जैसे जघन्य मामलों में किशोरों की संलिप्तता के मामलों में बढोतरी को देखते हुए इस कानून के तहत उपरी आयु सीमा को 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष किये जाने के सवाल पर वृंदा ने कहा, ‘किशोर न्याय कानून के तहत ऊपरी आयु सीमा को घटाकर 16 वर्ष करने की कोई दरकार नहीं है। हम इसके पक्ष में नहीं है। काफी विचार विमर्श और संघर्ष के बाद 2001 में उम्र सीमा को 16 से बढ़ाकर 18 किया गया। फिर आयु सीमा घटाना समाज के वंचित और राह भटक गए बच्चों के साथ अन्याय होगा, जो भूल से कई प्रकार की गलतियां कर बैठते हैं।’ उन्होंने कहा कि आयु सीमा घटाने की बजाय बलात्कार जैसे जघन्य कांड में सजा के प्रावधानों को कठोर करने पर विचार करना जरूरी है। दिल्ली में 23 वर्षीय छात्रा के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में जनता के आक्रोश के बाद कानून सख्त करने पर विचार करने के लिए गठित जेएस वर्मा कमेटी की सिफारिशों पर माकपा नेता ने कहा, ‘समिति की सिफारिशें बहुत अच्छी हैं। समिति ने मौजूदा कानूनी ढांचे और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ करने की सिफारिश कर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को कठघरे में खड़ा किया है। सरकारों को मौजूदा कानूनी ढांचे और प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ करने का काम करना चाहिए।’ अभिनेता कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम के प्रदर्शन को लेकर खड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर वृंदा करात ने कहा, ‘मेरे विचार से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर) की अनुमति के बाद फिल्म को प्रदर्शन करने से नहीं रोका जाना चाहिए। फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति देनी चाहिए। फिल्म को लेकर अब तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की समस्या हो रही है तो वहां की राज्य सरकार अपने अनुसार मामले को समझती है।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:30 PM
भारत-पाकिस्तान को अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए : खामनेई के सहयोगी

लाहौर। ईरान के सर्वश्रेष्ठ नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के वरिष्ठ सहयोगी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों में तनाव पैदा करने वाली किसी भी कार्रवाई से बचना चाहिए। ईरान के पूर्व विदेश मंत्री अली अकबर विलायती ने कल शाम एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की। संवाददाताओं ने भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़ रहे तनाव के संदर्भ में दोनों देशों के रिश्तों पर सवाल किए थे। उन्होंने कहा कि तेहरान को ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन पर कोई विवाद नजर नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने बुधवार को औपचारिक तौर पर इस परियोजना को मंजूरी दी है। विलायती ने कहा, ‘यह दो पड़ोसी देशों के आर्थिक लाभ के लिए बनाया जा रहा एक निर्विरोध पाइपलाइन है। हमें इस परियोजना के कारण क्षेत्र में कोई विवाद या तनाव नजर नहीं आ रहा है।’ उन्होंने कहा कि इस पाइपलाइन के जरिए ईरान और पाकिस्तान अपने राष्ट्रीय हितोंं की सुरक्षा कर रहे हैं। विलायती ने कहा, ‘इस्लामाबाद की ओर से इस परियोजना को मिली औपचारिक मंजूरी ने इस संबंध में अमेरिका के दुष्प्रचार को समाप्त कर दिया है।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:30 PM
प्रेस क्लब की फर्जी क्लब के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रेस क्लब आफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि कुछ लोग इसी नाम से एक ‘फर्जी’ क्लब का संचालन कर रहे हैं। प्रेस क्लब आफ इंडिया ने ‘फर्जी’ क्लब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रेस क्लब ने अपनी शिकायत में कहा है कि एस वाई खान और परवेज खान बहादुर शाह जफर मार्ग पर इस बात की ‘पूर्ण जानकारी’ के बावजूद इसी नाम से क्लब चला रहे हैं कि एक पंजीकृत प्रेस क्लब आफ इंडिया वर्ष 1958 से ही संचालित है। प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव अनिल आनंद ने शिकायत में कहा, ‘यह संगठन पत्रकारों को धोखा देने के गलत इरादे से संचालित किया जा रहा है।’ उन्होंने पुलिस से इस अपराध पर संज्ञान लेकर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:31 PM
अनियमितता को लेकर जाकिर हुसैन ट्रस्ट को नोटिस जारी

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के डाक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में विकलांगों को सामान दिए जाने को लेकर हुई अनियमितता पर आज नोटिस जारी किया । न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह तथा न्यायमूर्ति सतीश चन्द्रा की खंडपीठ ने सुनवाई की अगली तारीख 21 मार्च तय की है। खंडपीठ ने जांच कर रही संस्था आर्थिक अपराध शाखा की प्रगति रिपोर्ट पर भी नाराजगी जाहिर की तथा इसे अपरिपूर्ण माना। जनहित याचिका में गड़बड़ियों को लेकर ट्रस्ट के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:31 PM
चीन में विस्फोट से पुल ढहा, आठ की मौत

बीजिंग। मध्य चीन में एक पुल ढह जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं। चीन के नववर्ष के लिए पटाखे लेकर जा रहे एक ट्रक में विस्फोट के बाद यह पुल ढह गया, जिससे इस राजमार्ग से जा रहे कई वाहन प्रभावित हुए। पुलिस ने कहा कि मध्य चीन के हेनान प्रांत में आज सुबह पटाखे लेकर जा रहे एक ट्रक में विस्फोट के बाद पुल का 80 मीटर का हिस्सा ढह गया। चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने पहले खबर में कहा था कि मरने वालों की संख्या 26 है, लेकिन शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बाद में स्पष्ट किया कि इस हादसे में आठ लोग मारे गए, जबकि 13 अन्य घायल हुए। माइक्रोब्लागिंग साइटों पर डाले गए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप्स में दिखाया गया कि करीब एक दर्जन प्रभावित वाहन मलबे के पास खड़े हैं। एक तस्वीर में पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के पास एक खचाखच भरा ट्रक खड़ा दिखाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि सैनमेनक्सिया शहर की मियाची काउंटी में विस्फोट और उसके बाद पुल के क्षतिग्रस्त होने से कई वाहन पुल से नीचे गिर गए। चीन के नववर्ष समारोह में पटाखों का विशेष आकर्षण होता है। छह वाहनों को मलबे से निकाला गया है। खोज एवं बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:32 PM
शिंदे के खिलाफ शिकायत : अदालत ने पुलिस से एटीआर पेश करने को कहा

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस से आज पूछा कि ‘हिंदू आतंकवाद’ पर केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंद की टिप्पणी पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली एक शिकायत उसने क्या कार्रवाई की। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विप्लव डबास ने पुलिस को छह फरवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग की शिकायत पर आदेश पारित किया है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शिंदे ने ‘राष्ट्रीय अखंडता के प्रतिकूल लांछन लगाए, हिंदुओं की धार्मिक भावना को जान-बूझ कर आहत करने, उन्हें बदनाम करने, और उनकी धार्मिक आस्थाओं और विश्वासों का अपमान करने की मंशा से शब्द कहे।’ शिकायत में केन्द्रीय गृहमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने ‘धर्म के आधर पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने और धार्मिक दंगे की मंशा से अकारण उकसाने’ के आरोपों के तहत भी शिंदे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। गर्ग के वकील अजय गोयल ने अदालत से कहा कि ‘शिंदे ने जानबूझ कर, दुर्भावनापूर्ण तरीके से और बिना किसी कानूनी अधिकार के, दुराशय मंशा से जानबूझकर हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जो अखबारों में व्यापक रूप से प्रकाशित हुई और जिसे दुनियाभर में यहां तक इंटरनेट पर अनगिनत लोगों ने पढ़ा।’ केन्द्रीय गृहमंत्री के बयान पर लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद की टिप्पणियों की चर्चा करते हुए शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणियों ने ‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों को बढ़ावा दिया है।’ गर्ग ने शिंदे पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री होने के नाते शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:34 PM
एचआरडब्लू ने पुतिन को कटघरे में खड़ा किया

मास्को। पश्चिमी मानवाधिकार संगठन हयूमन राइटस वाच (एचआरडब्लू) ने रूस के राष्टñपति व्लादिमीर पुतिन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति पद पर उनकी वापसी के साथ ही देश को सोवियत संघ के समय के राजनीतिक दमन की वापसी हुई है। एचआरडब्लू की यूरोप एवं मध्य एशिया इकाई की उपनिदेशक रेचल डेनबर ने गुरुवार को यहां एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि व्लादिमीर पुतिन की राष्ट्रपति पद पर वापसी के साथ न सिर्फ दिमित्री मेदवेदेव के समय के सुधारों को उलट दिया गया, बल्कि यह पिछले दो दशकों में पहला अवसर था, जब सत्ता पर एक व्यक्ति विशेष की पकड़ मजबूत हुई। एचआरडब्लू की यूरोप मध्य एशिया इकाई के निदेशक हच विलियमसन ने कहा कि इस वर्ष राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने तथा देश की राजनीतिक रूप से सक्रिय जनता के कदमों में बाधा डालने के प्रयासों में नई तेजी आई। राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा गैरसरकारी संगठनों पर डाले जा रहे दबाव को रोकना ही होगा। एचआरडब्लू ने यह रिपोर्ट ऐसे समय पर जारी की है, जब अमेरिका और रूस के बीच नए दौर का शीत युद्ध शुरू हो चुका है। अमेरिका ने मैगनित्सकी कानून तथा रूस ने दीमा याकोवलेव कानून के जरिए मानवाधिकार हनन के मामलों में शामिल एक दूसरे के अधिकारियों को प्रतिबंधित करने के लिए कमर कस ली है। रूस के कानून की जद में पश्चिम से पैसा लेने वाले गैरसरकारी संगठन भी आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष पुतिन ने जहां चार साल तक प्रधानमंत्री पद पर रहने के बाद राष्टñपति पद पर वापसी की, वहीं उनके शासन को प्रबल राजनीतिक विरोध का सामना भी करना पड़ा। इस बार पुतिन की चिरपरिचित राजनीतिक शत्रु रूसी कम्युनिस्ट पार्टी (केपीआरएफ) के अलावा गैरसंगठित राजनीतिक क्षेत्र के कई लोग भी सड़कों पर उतरे, जिनमें लोकप्रिय ब्लागर अलेक्सी नेवाल्नी धुर दक्षिणपंथी नेता सर्गेई उदाल्तसोव तथा पूर्व शतरंज ग्रैंड मास्टर गैरी कास्पोरोव शामिल रहे।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:35 PM
सार्इं बाबा ट्रस्ट को मिला 275 करोड़ का दान

शिरडी। सार्इं बाबा शिरडी संस्थान ट्रस्ट को पिछले साल श्रद्धालुओं से दान के तौर पर 274.71 करोड़ रुपए मिले हैं। संस्थान के कार्यकारी अधिकारी किशोर मोरे ने बताया कि श्रद्धालुओं ने साल 2012 में विभिन्न रूपों में दान के तौर पर 36 किलोग्राम सोना दिया। इसकी कीमत 11 करोड़ रुपए आंकी गई है। संस्थान को पिछले कैलेंडर वर्ष में 373 किलोग्राम चांदी मिला, जबकि उसे 2011 में 440 किलोग्राम धातु मिले थे।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:36 PM
विश्व पुस्तक मेले के लिए पाक को वीजा नहीं मिला

नई दिल्ली। भारत-पाक सीमा पर गत दिनों तनातनी के बाद विश्व पुस्तक मेले में पाकिस्तानी प्रकाशकों को भाग लेने के लिए वीजा नहीं मिला है। राजधानी में 4 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व पुस्तक मेले में देश-विदेश के 1100 प्रकाशक भाग लेंगे और वे 2100 स्टॉलों पर पुस्तकों का प्रदर्शन करेंगे, लेकिन पाकिस्तान से इसमें भाग लेने की अभी तक सूचना राष्ट्रीय पुस्तक न्यास को नहीं मिली है। इस मेले का उद्घाटन केद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरुर करेंगे और फ्रांस को इस बार अतिथि देश बनाया गया है। एनबीटीके निदेशक एम. ए. सिंकदर ने शुक्रवार को बताया कि इस बार भी पाकिस्तानी प्रकाशकों को मेले के लिए आमंत्रित किया गया है पर अभी तक उन्हें वीजा नहीं मिला है, इसलिए उनके आने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तानी प्रकाशकों को वीजा देने के मामले का सवाल है, भारत और पाकिस्तानी के दूतावासों को इसे सुलझाना है। अभी तीन दिन बचे हैं शायद उन्हें वीजा मिल जाए। मेले में भाग लेने वाले अन्य देशों ने अपनी सूचना दे दी हैं। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में प्रकाशकों की संख्या बढ़ी है पर स्टॉलों की संख्या इस बार कम है। 45000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैले मेले में 23 देशों के प्रकाशक भाग लेंगे, जिनमे चीन, अमेरिका पोलैड, फ्रांस, तुर्की, कोरिया, यूनेरस्को तथा संयुक्त राष्ट्र संघ विश्व, स्वास्थ्य संगठन एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन जैसी संस्थाएं भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:37 PM
दुष्कर्म मामले में कोताही पर दी जाए कड़ी सजा
मानव अधिकार आयोग ने थाना प्रभारी पर लगाए पांच सौ रुपए के जुर्माने को बताया बहुत कम, कठोर दंड देने की अनुशंसा की

भोपाल। मानवाधिकार आयोग ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में हुए मानवाधिकार हनन के लिए डीआईजी छतरपुर रेंज द्वारा बमीठा के तत्कालीन थाना प्रभारी डी. एन. राज पर लगाए गए पांच सौ रुपए के जुर्माने को बहुत कम बताते हुए उनको कठोर दंड दिए जाने की अनुशंसा की है। आयोग ने शासन से कहा है कि आवेदिका के मानवाधिकार हनन के लिए निरीक्षक डी. एन. राज को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर जुर्माना लगाने की जगह विभागीय कार्यवाही कर कठोरतम दंड दिया जाए। साथ ही उसने निर्देश दिया है कि आवेदिका को अंतरिम क्षतिपूर्ति के रूप में पचास हजार रुपए दिए जाएं। अनुशंसा में यह भी कहा गया है कि शासन चाहे तो यह राशि निरीक्षक डी. एन. राज से वसूल सकता है। अनुशंसाओं का पालन प्रतिवेदन दो माह में आयोग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। छतरपुर जिले की निवासी आवेदिका ने आयोग को शिकायत की थी कि शंकर और अजुद्धी पटेल ने बंदूक के दम पर उसे बरद्वाहा और कोडन गांव के बहार ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसका पति रिपोर्ट लिखाने बमीठा थाने गया तो केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखकर उसे भगा दिया। बाद में आरोपियों के चंगुल से पुलिस ने उसे मुक्त तो करा दिया, लेकिन अन्य कोई कार्यवाही नहीं की। आयोग ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को सही पाया और बमीठा के थाना प्रभारी डी. एन. राज को लापरवाही के लिए छतरपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। आयोग ने अपनी टिप्पणी में लिखा है कि तथ्यों से स्पष्ट है कि अपराध अत्यधिक गंभीर था, इसके बावजूद डी. एन. राज ने संभवत: विपक्ष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अपराध दर्ज करने में अनावश्यक विलंब किया। घटना 20 अक्टूबर 2010 की थी और अपराध 4 जनवरी 2011 को दर्ज किया गया। इसका नतीजा यह निकला कि आवेदिका को न तो यथासमय अपराध से बचाया जा सका और न ही तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकी। अपराध देर से दर्ज करने के कारण दोनों अभियुक्त फरार हो गए और बाद में एक अभियुक्त पकड़ा जा सका और मुख्य अपराधी नहीं पकड़ा जा सका। तथ्यों से स्पष्ट है कि निरीक्षक डी. एन. राज ने मानवाधिकार का हनन किया। आयोग ने लिखा है कि एक महिला के साथ इतना गंभीर अपराध हुआ और जिस असंवेदनशीलता का परिचय पुलिस निरीक्षक ने दिया, उससे स्पष्ट हो जाता है कि वह महिलाओं के प्रति कितनी संवेदना रखता है। वह अपराध कई दिनों तक होने देने की छूट देता है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:38 PM
केरल में जल्द पारित होगा महिला संरक्षण विधेयक

तिरूवनंतपुरम। केरल की कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार ने घोषणा की कि वह महिलाओं को ज्यादा सुरक्षा देने वाला नया कानून जल्द लागू करेगी। इसके अलावा एक नीति भी जल्द लागू होगी जो हर महिला को सम्मान के साथ बिना किसी भय के जीवन जीने का अधिकार देगी। साल के पहले सत्र के मौके पर विधानसभा को परंपरा के अनुसार संबोधित करते हुए राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने कहा कि हर महिला को अधिकार देने वाली एक विस्तृत नीति ‘निर्भया’ को पहले ही अधिसूचित किया जा चुका है। भारद्वाज ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के संदर्भ में कहा कि एक युवा लड़की की दर्दनाक मौत और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के बीच नए कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम के संदर्भ में कहा कि राज्य को महिलाओं और बच्चों के अनुकूल बनाने के पहले चरण में हर जिले में एक पंचायत को 2013-14 के दौरान ‘महिला एवं बाल अनुकूल’ पंचायत घोषित किया जाएगा। सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भारद्वाज ने कहा कि अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘जीरो लैंडलेस स्टेट बाय 2015’ के पहले चरण में सरकार की इस साल अगस्त तक एक लाख गरीब परिवारों को तीन-तीन सेंट (जमीन नापने का पैमाना) जमीन देने की योजना है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:39 PM
माकपा निकालेगी ‘संघर्ष संदेश’ यात्रा

पटना। आगामी लोकसभा चुनावों से पूर्व अपने जनाधार को मजबूत करने और अपने वोट बैंक को जगाने के उद्देश्य से माकपा आगामी 24 फरवरी से एक राष्ट्रव्यापी ‘संघर्ष संदेश’ यात्रा शुरू करेगी। इस यात्रा में खाद्य सुरक्षा और दलित, आदिवासी तथा महिला सुरक्षा पर सबसे अधिक जोर रहेगा। माकपा की पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने शुक्रवार को यहां कहा कि पार्टी आगामी 24 फरवरी से राष्ट्रव्यापी संघर्ष संदेश यात्रा चलाएगी, जिसके तहत खाद्य सुरक्षा, दलित, आदिवासी और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता हर राज्य में घूमेंगे और 19 मार्च को नई दिल्ली में एक रैली की जाएगी। वृंदा करात ने कहा कि दक्षिण भारत में 24 फरवरी को कन्याकुमारी से यह यात्रा वरिष्ठ नेता एस.आर. पिल्लै और राजवेलु के नेतृत्व में शुरू होगी। इसके अलावा एक मार्च से यह यात्रा एक साथ पूर्वी भारत में प्रकाश करात और विमान बोस, पश्चिम में सीताराम येचुरी और उत्तर में वृंदा करात के नेतृत्व में शुरू होगी। इस दौरान भारत के सभी राज्यों का भ्रमण होगा।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:40 PM
सुर्खियों में ‘गोल्ड बाबा’
डेढ़ करोड़ के जेवरात पहनते हैं बाबा

कुंभनगर/इलाहाबाद। साधु और संत लोगों को मोह के साथ माया का भी त्याग करने का उपदेश देते आ रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती के संगम पर चल रहे महाकुंभ में एक बाबा लगभग डेढ़ करोड़ के हीरे और सोने के जेवरात पहन चर्चा में बने हुए हैं। गुजरात के गांधीनगर से आए सुधीर कुमार बिट्ट ऊर्फ ‘गोल्ड बाबा’ जब भी जूना अखाड़ा से बाहर आते हैं उन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती है। बाबा को कम, लेकिन उनके गहने को देखने लोग बरबस ही ठिठक जाते हैं। बाबा के हाथ की आठ ऊंगलियों में हीरे की अंगूठी होती है तो गले में सोने की कई मोटी चेन। चेन में लगे लाकेट में शिव-पार्वती, दुर्गा, सरस्वती, हनुमानजी और सार्इं बाबा की तस्वीर लगी होती है। बाबा के शरीर पर चार किलो का सोना होता है, जिसकी कीमत बारह लाख से ज्यादा है। हीरे की अंगूठियों की कीमत भी लाखों में है। उनका दावा है कि हीरे और सोने की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा है। सुधीर कुमार बिट्ट जी महाराज को ‘गोल्ड बाबा’ नाम उनके भक्तों ने दिया है। उनका कहना है कि सोने के गहनों का उनका शौक काफी पुराना है। वह पिछले बीस साल से सोने के ऐसे गहने पहनते चले आ रहे हैं। बाबा रात में सोने से पहले अपने सभी गहनों को उतार कर रख देते हैं तथा सुबह पूजा के बाद ही उसे धारण करते हैं। भगवान के साथ बाबा अपने आभूषणों की भी पूजा करते हैं। बाबा के शरीर पर इतने आभूषण हैं तो जाहिर तौर पर उनकी सुरक्षा भी कड़ी है। बाबा की सुरक्षा के लिए कई पुलिस वाले तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी शाही स्रान में शामिल होंगे तथा आगामी दस मार्च को महाशिवरात्रि के स्रान के बाद ही यहां से लौटेंगे। गोल्ड बाबा ने महंत मच्छेन्द्र गिरि से दीक्षा ली है। उनका कहना है कि मच्छेन्द्र गिरि ही उनके गुरु हैं। सोने और हीरे के आभूषण धारण करने को वह महज अपना शौक बताते हैं। हालांकि बाबा के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि साधु संतों को माया मोह त्याग देना चाहिए।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:41 PM
चंद्रबाबू नायडू ने फिर शुरू की पदयात्रा

विजयवाड़ा। घुटने में दर्द और रक्तशर्करा की परेशानियों के बावजूद तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को अपनी पदयात्रा फिर शुरू की। उनके समर्थकों ने नायडू से यात्रा जारी नहीं रखने और कुछ दिन आराम करने की अपील की है। स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों के कारण नायडू ने ‘वस्तुन्ना मी कोसम’(आपके लिए मैं आ रहा हूं) अभियान के तहत अपनी पदयात्रा 117 दिनों के बाद 25 जनवरी को निलंबित कर दी थी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:45 PM
कुंभ में साधु को समाधि लेने से रोका

इलाहाबाद। इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ में प्रशासन ने शुक्रवार सुबह एक साधु को समाधि लेने से रोक दिया। यह साधु महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों जैसे मुद्दों को लेकर जागरुकता के लिए स्वयं को जिंदा जमीन में दफन कर रहा था। पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वामी श्यामानंद सरस्वती को उनके प्रस्तावित ‘समाधि’ स्थल से जबर्दस्ती हटाया। साधु ने समाधि लेने के लिए नौ बाई नौ फुट का एक गड्ढा खुदवाया था। अधिकारियों ने गड्ढे को मिट्टी से भर दिया। साधु की योजना के अनुसार वह पूजा के बाद गड्ढे में प्रवेश करने वाले और वहां नौ दिन तक समाधि में रहने वाले थे। इस गड्ढे में उनके ऊपर उनके समर्थक मिट्टी की तीन फुट मोटी परत डालते। सरस्वती का दावा है कि वह एक नागा साधु हैं। वह केवल बाघचर्म पहनते हैं, बालों की जटाएं बनी हुई हैं और शरीर पर राख लपेटे हुए हैं। हालांकि साधु का किसी ‘अखाड़े’ से सम्बंध नहीं है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:46 PM
ओवैसी से पूछताछ

हैदराबाद। निजामाबाद पुलिस ने शुक्रवार को एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी से पूछताछ की। ओवैसी गत वर्ष दिसम्बर में दिए अपने कथित ‘घृणा फैलाने वाले बयान’ के लिए राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ओवैसी फिलहाल न्यायिक हिरासत में अदिलाबाद जिला जेल में बंद हैं। ओवैसी को सुबह निजामाबाद नगर लाया गया तथा सशस्त्र रिजर्व मुख्यालय में जांच अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले निजामाबाद की एक अदालत ने ओवैसी को दो दिन (एक और दो फरवरी) के लिए पुलिस हिरासत में सौंपा था, ताकि उनसे निजामाबाद नगर में गत वर्ष आठ दिसम्बर को दिए गए उनके बयान को लेकर पूछताछ की जा सके। गत वर्ष दिसम्बर में निजामाबाद और निर्मल में एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के लिए निर्मल पुलिस और अदिलाबाद एवं निजामाबाद द्वितीय नगर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:49 PM
लोकपाल मुद्दे पर सरकार ने धोखा किया : अन्ना हजारे
फिर आंदोलन करने के संकेत

नई दिल्ली। अन्ना हजारे ने आज सरकार पर लोकपाल को भ्रष्टाचार से निपटने का एक मजबूत जरिया बनाने के मुद्दे पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए प्रस्तावित लोकपाल विधेयक को ‘प्रभावहीन’ बताया। अन्ना ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को भी निर्वाचन आयोग की तरह स्वतंत्र संस्था बनाने की मांग की और साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर वह प्रभावी लोकपाल की मांग पर फिर से रामलीला मैदान का रुख कर सकते हैं। राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में अन्ना ने कहा, ‘सरकार लगातार हमारे और देश की जनता के साथ धोखा करती आ रही है। जरूरत पड़ने पर मैं मजबूत एवं प्रभावी लोकपाल की मांग पर वापस रामलीला मैदान का रुख कर सकता हूं।’ केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से कल मंजूर लोकपाल विधेयक को खारिज करते हुये अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई प्रभावी नहीं होगी अगर सरकार सीबीआई एवं सीवीसी पर अपना नियंत्रण नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘सीबीआई और सीवीसी पर सरकार के नियंत्रण के कारण भ्रष्टाचार बढा है। इन दोनों संस्थाओं को निर्वाचन आयोग की तरह स्वतंत्र बनाया जाना चाहिये।’ अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुये उन वादों को पूरा करने में असफल रहने का आरोप लगाया, जिसके कारण अन्ना ने अगस्त 2011 में अपना 12 दिनों का अनशन खत्म किया था। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल लोकपाल विधेयक में संशोधन कर इसे राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति और उन्हें लोकसेवकों के खिलाफ अभियोजन चलाने का अधिकार देने से अलग कर दिया। मंत्रिमंडल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद फरवरी के अंत में शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र में राज्यसभा की ओर से इस विधेयक पर फिर से विचार करने का रास्ता साफ हो गया। अन्ना ने कहा कि वह देश भर का दौरा कर लोगों को ‘सरकार के धोखे’ से अवगत करायेंगे और वर्ष 2014 के आम चुनाव में साफ छवि के लोगों को चुनने के लिये प्रेरित करेंगे।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:51 PM
2014 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का दावा कर सकती हैं हिलेरी : रिपोर्ट

वाशिंगटन। लोकप्रियता के शीर्ष पर पहुंचने के बाद अमेरिका के शीर्ष राजनयिक पद से इस्तीफा देने वाली हिलेरी क्लिंटन वर्ष 2014 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का दावा पेश कर सकती हैं । ‘द वाल स्ट्रीट जनरल’ की खबर के अनुसार, क्लिंटन परिवार के करीबी मित्र व डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एड रेन्डेल का अनुमान है कि वे (हिलेरी) वर्ष 2014 की शुरुआत में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारी की घोषणा कर सकती हैं। ऐसा वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने और सरकारी सेवाओं से जुड़े रहने के प्रलोभन की तहत कर सकती हैं। 65 वर्षीय हिलेरी ने आज दोपहर विदेश विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों के बीच फॉगी बॉटम स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय से विदा ली। पिछले कुछ दिनों में अपने साक्षात्कारों और सार्वजनिक भाषणों में वे वर्ष 2016 से शुरू होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल के लिए अपना दावा पेश करने के सम्बंध में किए गए किसी भी सवाल का जवाब देने से इन्कार करती रही हैं। हालांकि उनके प्रशंसकों ने अभी से ही वर्ष 2016 की तैयारियों के तहत ‘रेडी फॉर हिलेरी’ क्लब की स्थापना कर ली है। खबर के अनुसार, लोकप्रियता के शीर्ष पर होने के बावजूद हिलेरी आज विदेश मंत्री का पद छोड़ रही हैं। अगर हिलेरी फिर से राजनीति में आने पर विचार करती हैं, तो उनके समर्थक उन्हें देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनाने को लेकर उत्साहित हैं। एक अन्य अखबार को दिए गए साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शीर्ष सलाहकार ने कहा है कि वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिलेरी क्लिंटन मजबूत उम्मीदवार हो सकती हैं। ओबामा के सलाहकार डेविड एक्सलरॉड का कहना है कि अगर हिलेरी वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उतरती हैं, तो वे ‘बहुत ही मजबूत’ स्थिति में होंगी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:54 PM
भारत की ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति का समर्थक है अमेरिका : हिलेरी

वाशिंगटन। भारत की ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति की सराहना करते हुए अमेरिका ने आज कहा कि वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक और बड़े लोकतंत्र की राह प्रशस्त करने के प्रयास के तहत इसका समर्थन करता है। वाशिंगटन के एक थिंक टैंक ‘काउंसिल आॅन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर)’ में अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर विदेश नीतियों पर अपने अंतिम भाषण में हिलेरी ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में और एक बड़े लोकतंत्र को की राह प्रशस्त करने के लिए हमने भारत की ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति को बढ़ावा दिया है। हिलेरी ने अपने पूरे भाषण में सिर्फ एक जगह इस संदर्भ में भारत का जिक्र किया और शेष पूरे भाषण में वे एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की बढ़ती गतिविधियों पर ही चर्चा करती रहीं। हिलेरी ने कहा कि अब, ज्यादा ध्यान क्षेत्र में हमारे सैन्य कदमों पर केंद्रित किया गया है और निश्चित तौर पर हमारे बलों की स्थिति हमारी समग्र रणनीति का महत्वपूर्ण मुद्दा है, लेकिन नई आर्थिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के तहत अपने सहयोगियों को मजबूत बनाना भी इसी का हिस्सा है। हमने डार्विन में मरीन्स भेजे हैं, लेकिन कोरिया मुक्त व्यापार समझौते को भी मंजूरी दी है। अगले चार साल और उसके बाद के एजेंडे के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने एजेंडा पर आगे बढ़ते रहना होगा। मध्य एशिया और उत्तरी अमेरिका में अपनी स्थिति को कमजोर किए बगैर उसे एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:55 PM
यदि सकारात्मक भूमिका निभाए तो चीन के उभार का स्वागत : हिलेरी

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि यदि चीन सकारात्मक भूमिका निभाता है तो अमेरिका उसके उभार का स्वागत करता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशांत क्षेत्र हम सबके लिए एक बड़ा मुद्दा है, और यदि चीन क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका निभाने का मार्ग चुनता है, तो हम चीन के उभार का स्वागत करना जारी रखेंगे। हिलेरी ने कल वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक ‘काउंसिल आॅन फॉरेन रिलेशंस’ (सीएफआर) में विदेश मंत्री के रूप में विदेश नीति पर अपने अंतिम भाषण में कहा कि हम दोनों के लिए सम्बंधों का भविष्य इन सभी मुद्दों पर एक बार में चर्चा करने की हमारी क्षमता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हम सदियों पुराने इस सवाल का जवाब लिखने की कोशिश कर रहे हैं कि जब एक स्थापित शक्ति और एक उभरती शक्ति मिलेगी तो क्या होगा। हिलेरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस बात पर मुश्किल से ही कोई विश्वास करता है कि चीन मानवाधिकारों का पूरी तरह सम्मान करता है और निश्चित तौर पर यह एक लोकतंत्र नहीं है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:55 PM
अमेरिका घरेलू मोर्चे पर मजबूत और विश्व में अत्यधिक सम्मानित : हिलेरी

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आज विदेश मंत्री के रूप में अपने अंतिम भाषण में कहा कि अमेरिका घरेलू मोर्चे पर मजबूत और विश्व में अत्यधिक सम्मानित है। उन्होंने कहा कि देश की सैन्य एवं आर्थिक शक्ति इसके वैश्विक नेतृत्व का आधार बनी रहेगी। हिलेरी ने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक ‘काउंसिल आन फॉरेन रिलेशंस’ (सीएफआर) में अपने भाषण में कहा कि अमेरिका घरेलू मोर्चे पर मजबूत और विश्व में अत्यंत सम्मानित है। विदेश मंत्री के रूप में आज हिलेरी का अंतिम दिन है। उन्होंने कहा कि नए खतरों के सामने पुरानी युद्धोत्तर स्थिति कमजोर पड़ रही है। पिछले चार साल में काफी कुछ बदल गया है। हिलेरी ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व के तहत हमने इराक में युद्ध खत्म कर दिया, अफगानिस्तान में बदलाव शुरू किया और ओसामा बिन लादेन को न्याय के कठघरे में लाया गया। हमने अमेरिकी कूटनीति को पुनर्जीवित किया और अपने गठबंधन को मजबूत किया। हालांकि, हम आर्थिक मंदी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, लेकिन हम सही दिशा में जा रहे हैं। हिलेरी ने तर्क दिया कि देशों से सम्बंध बनाने के अतिरिक्त लोगों के साथ सम्बंध स्थापित करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आप 21वीं सदी में केवल सरकारों के साथ ही स्थाई साझेदारी स्थापित नहीं कर सकते। अब लोगों का मत मायने रखता है कि उनकी सरकारें हमारे साथ किस तरह काम करें, चाहे यह लोकतांत्रिक हो या तानाशाह। हिलेरी ने कहा कि इसलिए मैं जिस देश में भी गई, वहां मैं सीधे लोगों, सामाजिक संगठनों, महिला समूहों, व्यावसायिक समुदायों और अन्य तक पहुंची।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 09:56 PM
गिलार्ड ने कहा, उनके दौरे ने आस्ट्रेलिया-भारत सम्बंधों को मजबूत किया

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि वर्ष 2012 में उनकी भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के सम्बंध तेजी से आगे बढ़े हैं। गिलार्ड ने यहां इस साल होने वाली दूसरी ‘आॅस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे 30 युवा नेताओं का स्वागत करते हुए वीडियो लिंक के माध्यम से कहा कि उनके भारत दौरे से दोनों देशों के बीच सम्बंधों में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हुआ और इसका निजी तौर पर उन पर प्रभाव भी पड़ा। गिलार्ड ने कहा कि पिछले साल मैंने एशिया के साथ सम्बंधों के बारे में अपनी सरकार की रूपरेखा पेश की थी, जिसमें हमने अपनी योजनाओं और लक्ष्यों में भारत को सबसे आगे रखा था। उन्होंने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस सम्बंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में योगदान देगी। ‘आॅस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए भारत से 15 युवा नेता आए हैं, जो आस्ट्रेलिया के प्रतिभावान 15 नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। कहा जाता है कि ‘आस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेंस दोनों देशों के बीच रिश्ते गहरे करने की एक अभिनव पहल है। यह भी समझा जाता है कि पिछले साल गिलार्ड की उपमहाद्वीप की यात्रा के बाद सम्बंधों में तेजी आई। ‘आस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेंस में एक स्वतंत्र संचालन समिति है, जिसे आस्ट्रेलिया तथा राष्ट्रमंडल सरकारों, विश्वविद्यालयों, आस्ट्रेलिया-इंडिया इन्स्टीट्यूट तथा लोवी इन्स्टीट्यूट सहित अन्य प्रतिष्ठानों का सहयोग मिलता है, जो उसके सहयोगी भागीदार हैं। मेलबर्न में तीस जनवरी से शुरू हुए इस सम्मेलन में निरंतरता, सामाजिक नवोन्मेष, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए युवा नेता एकत्र हुए हैं। पिछले दो दिन से सिडनी में हो रही ‘आस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 2011 में युवा पीढ़ी के बीच नए रिश्तों की नींव रखने के लिए की गई थी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:02 PM
भारत से और ज्यादा साझेदारी चाहता है सॉथ्बे

नई दिल्ली। भारतीय डिजाइनरों अबु जानी और संदीप खोसला के साथ सम्बंध की सफलता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय नीलामीघर सॉथ्बे और ज्यादा भारतीय कलाकारों के साथ साझेदारी करना चाहता है, ताकि बाजार में वह अपना आधार बढ़ा सके। फाइन और डेकोरेटिव आर्ट, जेवर और अन्य संग्रहीत चीजों के सबसे बड़े नीलामीघरों में से एक सॉथ्बे ‘इंडिया फैंटेस्टिक’ नामक तीन दिवसीय प्रदर्शनी की मेजबानी कर रहा है। इसमें वह दोनों डिजाइनरों के सितंबर में लंदन में प्रदर्शित किए गए कामों का प्रदर्शन कर रहा है। सॉथ्बे उनके साथ मिलकर इसी नाम से उनकी किताब भी जारी कर रहा है। सॉथ्बे इंटरनेशनल के प्रमुख रॉबिन वुडहेड ने बताया कि हम अबू जानी और संदीप खोसला जैसे कलाकारों के साथ जुड़ने के लिए प्रयासरत हैं, क्योंकि हमारी कला के अधिकतर खरीदारों में ऐसे लोग हैं, जो इनके तैयार किए हुए कपड़े पहनते हैं। सॉथ्बे के अमाया संग्रह की समीक्षा और ‘इंडिया फैंटेस्टिक’ के अनावरण के लिए वुडहेड राजधानी में आए हैं। उनका कहना है कि वह भारत में अपने कामकाज का विस्तार निश्चित तौर पर करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें एक बाजार के रूप में उभरते भारत में अपना प्रचार करना था, इसलिए भारतीय डिजाइनरों के साथ जुड़े। हम दुनियाभर के 93 देशों में कार्यरत हैं, फिर भी हम इनमें से हर देश में दफ्तर नहीं खोल सकते। इस तरह की साझेदारियों से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे। लंदन में आयोजित ‘इंडिया फैंटेस्टिक’ प्रदर्शनी में 50 परिधान प्रदर्शित किए गए थे। फैशन इंडस्ट्री में जानी और खोसला के 25 साल पूरे होने के इस अवसर पर पुस्तक का भी अनावरण किया गया था। खोसला ने कहा कि पांच किलो की इस किताब में पिछले 25 सालों में किए गए हमारे कामों का विवरण है और दो अंकों की इस किताब को तैयार करने में दो साल लग गए। इस तरह इस इंडस्ट्री में अब हमें 27 साल हो चुके हैं। जापान, अमेरिका और इंग्लैंड समेत कई स्थानों पर यह किताब बेची भी जा चुकी है। इन दोनों डिजाइनर्स के क्लाइंट्स में सारा ब्राउन, मैगी स्मिथ, सोफी मार्कियू और जूडी डेंच जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हैं। खोसला ने कहा कि सॉथ्बे की प्रदर्शनी में 50 परिधान और एक छोटा सा फैशन शो है। किताब के अनावरण के मौके पर यहां डेम जूडी डेंच और अमिताभ बच्चन भी आए। कला के प्रोत्साहक सॉथ्बे के साथ हमारा जुड़ाव इसलिए है, क्योंकि हम एक दूसरे के काम की सराहना करते हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:06 PM
सामूहिक बलात्कार के लिए ग्राम सरपंच समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

नासिक। एक महीने पहले 22 साल की एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के लिए एक ग्राम सरपंच समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि कल मामले के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। नासिक जिले के योला तालुक के नगरसूल गांव की रहने वाली युवती के साथ लगभ एक महीने पहले कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। पुलिस ने कहा कि बाद में वह अपनी शिकायत लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण पडवाल से मिली जिसके बाद मामले के एक आरोपी संतोष गंडाल को कल गिरफ्तार कर लिया गया और चार फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पिछले महीने युवती एक पारिवारिक विवाद सुलझाने के अनुरोध के साथ सरपंच प्रमोद पाटिल से मिली। पाटिल और दो अन्य आरोपियों ने उसे मदद का भरोसा दिलाया औैर फिर एक लॉज में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कडसाने ने आज संवाददाताओं से कहा कि पुलिस दोषियों और युवती की शिकायत दर्ज करने से इंकार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:08 PM
उच्चतम न्यायालय ने आशीष नंदी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) में कथित रूप से दलित विरोधी टिप्पणियां करने वाले प्रमुख शिक्षाविद और समाजशास्त्री आशीष नंदी की गिरफ्तारी पर आज रोक लगा दी। पीठ ने नंदी की गिरफ्तारी पर रोक तो लगाई लेकिन साथ ही कहा कि वह इस तरह के बयान देना जारी नहीं रख सकते। आपका इरादा कुछ भी हो लेकिन आप इस तरह के बयान नहीं दे सकते। पीठ ने 76 वर्षीय नंदी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अमन लेखी से कहा, ‘अपने मुवक्किल से कहिए कि उनके पास इस तरह के बयान देने का कोई लाइसेंस नहीं है।’ शीर्ष अदालत ने नंदी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने की मांग वाली उनकी याचिका पर केन्द्र और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी करके उनका जवाब मांगा। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि 26 जनवरी को जेएलएफ में उनके द्वारा दिये गये बयान के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के तहत याचिकाकर्ता (नंदी) की इस बीच गिरफ्तारी नहीं होगी। पीठ ने छत्तीसगढ, महाराष्ट्र और बिहार की सरकारों को भी नोटिस जारी करके चार हफ्तों में उनका जवाब मांगा क्योंकि बयानों के संबंध में नंदी के खिलाफ रायपुर, नासिक और पटना में भी प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। इस पीठ में न्यायमूर्ति एआर दवे और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन भी शामिल थे। पीठ ने नंदी से कहा कि बयान जिम्मेदार तरीके से दिये जाते हैं। जब लेखी ने पीठ से यह कहने का प्रयास किया कि किसी व्यक्ति को उसके विचार जाहिर करने के लिए सजा नहीं दी जा सकती तो अदालत ने कहा, ‘आप कुछ भी ऐसा क्यों कहते हैं जो (कहना)आपका इरादा नहीं है।’ कार्यवाही के दौरान, लेखी ने कहा कि एक अपराध के लिए अलग अलग जगहों पर कई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकतीं, जिस पर पीठ ने कहा कि इससे हर जगह के लोग प्रभावित होते हैं। इस तरह की बातें मत कीजिए। जब लेखी ने कहा कि उन्माद पैदा किया गया है, इस पर पीठ ने कहा, ‘(उन्माद) कौन पैदा कर रहा है। बयान किसने दिये। कृपया वह कहिए जो आपके मुवक्किल ने आपसे कहने को कहा है।’ गौरतलब है कि जयपुर साहित्य महोत्सव में एक परिचर्चा के दौरान नंदी ने कथित रूप से कहा था कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) के लोग ज्यादा भ्रष्ट होते हैं। नंदी के खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। अधिवक्ता ने कहा कि नंदी अपने कथित बयानों के लिए माफी मांग चुके हैं। नंदी के वकील ने अपनी दलीलें यह कहते हुए शुरू कीं कि क्या कानून किसी विचार को सजा दे सकता है। हालांकि पीठ ने कहा कि हम बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। नंदी ने प्राथमिकी खारिज करने की मांग को लेकर कल शीर्ष अदालत से गुहार लगाई थी। कार्यवाही को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा था कि वह अपने खिलाफ उत्तेजित माहौल में गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं। याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता का अनुसूचित जाति या जनजाति के किसी सदस्य को अपमानित करने को कोई इरादा नहीं था और याचिकाकर्ता के खिलाफ अजा,अजजा कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज होना मौलिक अधिकार के उन मूल सिद्धांतों के खिलाफ है जिसमें यह बात निहित है कि अभिव्यक्ति की आजादी लोकतांत्रिक समाज का स्तंभ होती है। अदालत के बाहर नंदी ने संवाददाताओें से कहा कि मुझे सचेत रहना होगा। यह मामला विचाराधीन है। मैं राहत के लिए उच्चतम न्यायालय और मेरा बचाव करने में बहुत अच्छी तरीके से बात रखने के लिए बचाव दल का आभारी हूं। उन्होंने कहा, ‘एक या दो दुर्लभ अपवादों को छोड़कर, मैं इतना समर्थन देने के लिए मीडिया का भी आभारी हूं। भारत की जनता भी मेरे साथ खड़ी हुई है।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:09 PM
सांसद ने दर्ज कराई आशीष नंदी के खिलाफ शिकायत

करीम नगर (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के करीम नगर जिले के सांसद पोन्नम प्रभाकर ने जयपुर साहित्य समारोह में कथित तौर पर दलित विरोधी टिप्पणी करने वाले आशीष नंदी के खिलाफ शहर की टू टाउन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में प्रभाकर ने कहा कि नंदी द्वारा की गई टिप्पणियों ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को ठेस पहुंचाई है और यह इन समुदायों के अधिकारों का हनन है। प्रभाकर ने मांग की है कि पुलिस इस मामले की जांच करे और नंदी के खिलाफ उचित कदम उठाए। करीम नगर टू टाउन के सर्किल इंस्पेक्टर जी विजय कुमार ने कहा कि प्रभाकर की ओर से एक शिकायत आम डायरी में दर्ज की गई है और सरकारी वकील के पास उनकी राय लेने के लिए भेजी गई है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:11 PM
खराब मौसम के कारण दस ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली। उत्तर भारत में आज घने कोहरे के कारण रेलवे ने दस ट्रेनों का आवागमन रद्द कर दिया और इनमें से दो टेñनों को पुनर्निधारित किया गया । उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि खराब मौसम के कारण 14 ट्रेनें देरी से चल रही है। अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, अंबाला और नई दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:15 PM
चर्चित चित्रकार शानू लाहिड़ी का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24513&stc=1&d=1359742529

कोलकाता। बंगाल घराने की प्रसिद्ध चित्रकार शानू लाहिड़ी का बीमारी के चलते आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं। कला से जुड़े परिवार में जन्मीं शानू ने कोलकाता के ‘गवर्मेंट स्कूल आफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स’ में पढाई की जहां उन्हें राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वह यह पदक पाने वाली पहली छात्र थीं। वर्ष 1950 में उन्होंने पहली प्रदर्शनी लगाई और साठ के दशक की शुरूआत तक उन्हें पेरिस जाने के लिए छात्रवृत्ति मिली जिसके बाद उन्होंने देश विदेश में कई प्रदर्शनी लगाईं। सामाजिक दायित्व की गहरी समझ के लिए पहचानी जाने वालीं शानू ने सड़क पर जीवन गुजारने वाले बच्चों को कोलकाता की दीवारों पर चित्रकारी के लिए प्रेरित किया। शानू की एक बेटी दमयंती और एक बेटा अरनब है। सूत्रों ने कहा कि वह अपनी आंखें दान कर चुकी हैं। उनका अंतिम संस्कार आज कियोरातला अंतिम संस्कार स्थल पर किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:16 PM
फेसबुक विवाद : अदालत ने पालघर लड़कियों के खिलाफ मामला किया बंद

ठाणे। पिछले साल 17 नवंबर को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की मौत के बाद हुए बंद को लेकर फेसबुक पर किए पोस्ट के कारण गिरफ्तार की गई दो लड़कियों के खिलाफ पालघर अदालत ने मामला बंद कर दिया है । पालघर सत्र न्यायालय ने कल पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया जिसमें दोनों लड़कियों के खिलाफ आरोपों को हटाने की मांग की गई थी । बोइसर पुलिस ने दिसंबर में आपराधिक मामले को बंद करने के लिए इस आधार पर ‘सी’ सार रिपोर्ट जमा किया था कि मामला ‘ना सच है और ना ही झूठ ।’ हालांकि शिकायतकर्ता शिवसेना सदस्य भूषण सांखे के वकील ने कल कहा कि वे आदेश को चुनौती देंगे और पालघर सत्र अदालत के समक्ष आपराधिक पुनर्विचार आवेदन करेंगे । शाहीन ढाडा और रिणु श्रीनिवासन को पिछले साल 19 नवंबर को सांखे की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था । 21 साल की दोनों लड़कियों के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाल ठाकरे के निधन के बाद बंद को लेकर ढाडे का पोस्ट भड़काउ था जबकि श्रीनिवासन ने इसे ‘लाइक’ किया था । दोनों लड़कियों की गिरफ्तारी को लेकर देश भर में बहस छिड़ गई थी ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:18 PM
माकपा की सामाजिक संघर्ष संदेश यात्रा आगामी 24 फरवरी से : वृंदा

पटना। आगामी लोकसभा चुनावों से पूर्व अपने जनाधार को मजबूत करने और अपने वोट बैंक को जगाने के उद्देश्य से माकपा आगामी 24 फरवरी से एक राष्ट्रव्यापी ‘संघर्ष संदेश’ यात्रा शुरू करेगी जिसमें खाद्य सुरक्षा और दलित, आदिवासी तथा महिला सुरक्षा पर सबसे अधिक जोर रहेगा। माकपा की पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पार्टी आगामी 24 फरवरी से राष्ट्रव्यापी संघर्ष संदेश यात्रा चलायेगी जिसके तहत खाद्य सुरक्षा, दलित, आदिवासी और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता हर राज्य में घूमेंगे और 19 मार्च को नयी दिल्ली में एक रैली की जाएगी।’ वृंदा करात ने कहा, ‘दक्षिण भारत में 24 फरवरी को कन्याकुमारी से यह यात्रा वरिष्ठ नेता एसआर पिल्लै और राजवेलु के नेतृत्व में शुरू होगी। इसके अलावा एक मार्च से यह यात्रा एक साथ पूर्वी भारत में प्रकाश करात और विमान बोस, पश्चिम में सीताराम येचुरी और उत्तर में वृंदा करात के नेतृत्व में शुरू होगी। इस दौरान भारत के सभी राज्यों का भ्रमण होगा।’ माकपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि आगामी छह मार्च को यह यात्रा प्रकाश करात के नेतृत्व में नवादा के रजौली में प्रवेश करेगी। इस यात्रा के माध्यम से खाद्य सुरक्षा के मुद्दे, भूमिहीन और बेघर लोगों को भूमि और घर उपलब्ध कराने और दलित, आदिवासी तथा महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर पार्टी देश भर में घूमेगी। उन्होंने कहा कि यात्राओं का समापन 19 मार्च को नयी दिल्ली में एक विशाल रैली के रूप में होगा। देश भर से पांच करोड लोगों के हस्ताक्षर जुटाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा। माकपा नेत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के तहत पार्टी एपीएल और बीपीएल का भेद किया बिना हर गरीब को सस्ता राशन के तहत 35 किलो अनाज दो रुपये प्रति किलो की दर से देने की मांग करती है। भूमि सुधार के मामले में बिहार में गठित बंदोपाध्याय समिति की सिफारिशों को लागू करने में टालमटोल पर वृंदा ने बिहार में नीतीश सरकार और विपक्ष दोनों को आडे हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘भूमिहीन लोगों को भूमि उपलब्ध कराने और बंटाईदारों को उनका हक दिलाने के लिए गठित बंद्योपाध्याय समिति की सिफारिशों को लागू नहीं कर रही है। भूदान समिति की जमीन पर भूमि माफिया का कब्जा है और सरकार को पता नहीं है कि कितनी अतिरिक्त जोत उपलब्ध है। सत्ता पक्ष और विपक्ष (राजद, कांग्रेस और लोजपा) के बीच मौन सहमति कर साजिश रची गयी है। माकपा कार्यकर्ता बंद्योपाध्याय समिति की सिफारिशों को लागू कराने के लिए अभियान चलाते रहेंगे।’ माकपा नेत्री ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार शराब की दुकानों की संख्या को बढाकर राजस्व अर्जित कर बच्चों के लिए साइकिल और पोशाक दे रही है। यह गलत है। बच्चों का घर परिवार बिखर रहा है और उन पर अत्याचार हो रहा है। स्कूली बच्चे विरोध कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:19 PM
डीजल के दाम हर महीने 40-50 पैसे प्रति लीटर बढेंगे : मोइली

नई दिल्ली। डीजल की बिक्री पर सरकारी तेल कंपनियों को हो रहे घाटे की भरपाई के लिए इसकी कीमतें हर माह 40 से 50 पैसे प्रति लीटर बढायी जाएंगी। देश में पेट्रोलियम र्इंधनों में सबसे ज्यादा खपत डीजल की ही होती है। पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पता मोइली ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘आगे किसी अन्य आदेश तक तेल विपणन कंपनियां डीजल के दामों में हर माह 40-50 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी कर सकती हैं।’ उल्लेखनीय है कि सरकार ने डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का निर्णय 17 जनवरी को ही ले लिया था। इस निर्णय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों डीजल की कीमतों में तब तक प्रतिमाह थोड़ी थोड़ी वृद्धि करने की छूट दी गयी है जब तक कि उनका घाटा पूरा न हो जाए। फिलहाल डीजल पर उन्हें आयात मूल्य के हिसाब से 10.80 रुपए प्रति लीटर का घाटा हो रहा है। तेल कंपनियों ने 17 जनवरी को प्रति लीटर डीलर में 45 पैसे की बढोतरी की थी। दिल्ली में इस समय डीजल का भाव 47.65 रुपये प्रति लीटर हो गयी थीं। इसके साथ ही थोक ग्राहकों के लिए मूल्य वृद्धि दस रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो गयी है। मोइली ने बताया कि डीजल की कीमतों में प्रति माह मामूली बढोतरी करने का निर्णय अगला आदेश जारी होने तक लागू रहेगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि तेल कंपनियां दोबारा कब डीजल की कीमतें बढाएंगी। डीजल का दाम बढाने से इस कदम से सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की करीब 12,907 करोड़ रुपये सालाना की बचत होेगी। पर कुछ थोक ग्राहकों ने पेट्रोल पंपों से खुदरा ग्रहाकों की तरह डीजल खरीदने का निर्णय लिया है। मोइली ने कहा, कि उन्होंने सुना है कि गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने कहा है कि उनके राज्य सड़क परिवहन निगम अब डीजल थोक में खरीदने के बजाय अपनी बसों के लिए तेल स्थानीय पेट्रोलपंपों से खरीदेंगे। फिलहाल ये निगम अपने निजी उपयोग के लिए सीधे तेल कंपनियों से ईंधन खरीदते हैं। मोइली ने कहा, हमें इस मसले पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है। हमने भी यह बात सुनी है। हम इस पर गौर कर रहे हैं। उन्होंने ने बसों को पेट्रोलपंप से डीजल भरवाने के निर्देश देने के बजाय राज्य सरकारों को डीजल पर वैट और सेल्स टैक्स कम करना चाहिए ताकि वह सस्ता हो सके।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:20 PM
वसीम जाफर के पिता का निधन

मुंबई। मुंबई के अनुभवी सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के पिता का आज बीमारी के बाद लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। बृहनमुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) में कभी बस चालक रहे अब्दुल कादिर जाफर 78 बरस के थे। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जाफर को हाल ही में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी फाइनल में शतक बनाने के लिये मैन आफ द मैच चुना गया । मुंबई ने 40वीं बार रणजी खिताब जीता। उन्हें छह फरवरी से शेष भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर पांच दिवसीय ईरानी कप मैच के लिये मुंबई टीम में चुना गया है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:20 PM
पूर्व ओलंपियन बलात्कार के आरोप में जेल में

तोक्यो। ओलंपिक में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले जूडो खिलाड़ी को एक छात्रा के बलात्कार के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है । इससे कुछ दिन पहले ही जापानी जूडो ओलंपियनों ने मुख्य कोच पर लाठियों से पीटने का आरोप लगाया था । मसातो उशिबा को कालेज के जूडो क्लब की एक सदस्य के बलात्कार के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई है । मसातो उस क्लब का कोच था । एथेंस ओलंपिक 2004 और बीजिंग ओलंपिक 2008 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 34 वर्षीय मसातो जापान में स्टार बन गया था । अभियोजन पक्ष ने कहा कि उसने सितंबर 2011 में उस लड़की से बलात्कार किया जब क्यूशू यूनिवर्सिटी आफ नर्सिंग एंड सोश्यल वेलफेयर का महिला जूडो क्लब तोक्यो के दौरे पर था ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:21 PM
पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़े बैकहम, चैरिटी में देंगे तनख्वाह

पेरिस। स्टार फुटबालर डेविड बैकहम ने पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से पांच महीने का करार किया है। वह अपनी तनख्वाह बच्चों की चैरिटी को देंगे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बैकहम कई पेशकश ठुकराने के बाद पीएसजी से जुड़े हैं। अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि बैकहम को कितनी तनख्वाह मिलेगी या किस चैरिटी को वह दान करेंगे। बैकहम ने कहा, ‘हमने मिलकर यह फैसला लिया है। हम शुरू ही से इस बारे में सोच रहे थे लेकिन सब कुछ अचानक हो गया।’ बैकहम मैनचेस्टर युनाइटेड, रीयाल मैड्रिड और लास एंजीलिस गैलेक्सी के लिये खेल चुके हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:39 PM
परमाणु हथियार जा सकते हैं कट्टरपंथियों के हाथों में : पाक वैज्ञानिक

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24514&stc=1&d=1359743936

लंदन। पाकिस्तान के एक वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि देश की सेना में बढ़ते कट्टरपंथ की वजह से परमाणु हथियार कट्टरपंथी इस्लामी लोगों के हाथों में जा सकते हैं। अपनी किताब ‘कन्फ्रन्टिंग द बम’ के विमोचन के लिए लंदन आए पाकिस्तानी वैज्ञानिक परवेज हुडभोय ने दो टूक शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा और संरक्षा बहुत बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सेना के अंदरूनी ठिकानों पर हुए हमले बताते हैं कि सेना के अंदर कट्टरपंथ बढ़ रहा है और इससे परमाणु हथियारों के कट्टरपंथियों के हाथों में जाने का खतरा है। परमाणु भौतिकी के वैज्ञानिक और रक्षा विश्लेषक हुडभोय ने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत की तरह ही करीब 120 से 130 आयुध हैं। वह कल शाम यहां इंदाली लाउंज में ‘इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन’ के सदस्यों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में ऐसे हथियार केवल प्रतिरोधक उपायों के तौर पर देखे जाते थे, लेकिन सबसे खतरनाक बात ऐसे हथियारों की सामग्री की बढ़ती खोज है, जिससे परमाणु युद्ध का नया पहलू सामने आ गया है। इसका मतलब है कि हथियारों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से परमाणु भौतिकी में पीएचडी की उपाधि ले चुके हुडभोय ने कहा कि उप महाद्वीपीय और वैश्विक सुरक्षा की खातिर इस मुद्दे के हल की जरूरत है। वैज्ञानिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान कम से कम पांच बार परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच चुके थे। वर्ष 1987 में, वर्ष 1990 में, करगिल युद्ध (वर्ष 1999) के दौरान, वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हमले के बाद और वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के बाद दोनों देश परमाणु युद्ध के बिल्कुल करीब थे। हुडभोय ने कहा कि परमाणु युद्ध के कारण उत्पन्न होने वाले तनाव को देखते हुए हम इस मुद्दे पर यथास्थिति नहीं बने रहने दे सकते। ‘विस्फोट के बाद रेडियोधर्मिता का भयावह असर होता है, जिससे न सिर्फ उप महाद्वीप बल्कि पूरी दुनिया पर ही असर होगा। ‘कन्फ्रन्टिंग द बुक : पाकिस्तानी एंड इंडियन साइंटिस्ट स्पीक आउट’ नामक इस किताब का प्रकाशन आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने और इसका संपादन हुडभोय ने किया है। यह सीमा के दोनों ओर के वैज्ञानिकों के निबंधों का संग्रह है। परमाणु युग में भारत में इसकी शुरुआत 1974 में हुई, जिसके बाद पाकिस्तान ने इसमें प्रवेश किया। वर्ष 1998 में परमाणु परीक्षणों के बाद एक तरह से परमाणु शस्त्रों की होड़ शुरू हो गई।
हुडभोय ने कहा कि पाकिस्तान ने इसलिए परमाणु हथियार विकसित करना शुरू किया, क्योंकि भारत ऐसा कर रहा था। भारत प्रमुख शत्रु बना हुआ है, लेकिन इस धारणा में (पाकिस्तान की सेना के प्रमुख) जनरल कयानी के इस हालिया कथन से बदलाव प्रतीत होता है कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी चुनौती उसके ही अंदर मौजूद शत्रु हैं। वैज्ञानिक ने कहा कि इस प्रकार सेना की सोच में ही बदलाव का संकेत मिलता है, लेकिन कयानी भी फौज में आलोचना से बच नहीं पाए। हुडभोय ने माना कि खुद उन्हें भी जान से मार डालने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जिहादी पाकिस्तान में सक्रिय हैं और इस्लामी ताकतों के बारे में राज्य की नीति स्पष्ट नहीं है। पाकिस्तानी परमाणु प्रतिष्ठानों के खिलाफ बोलने के लिए चर्चित हुडभोय लाहौर यूनिवर्सिटी आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज (एलयूएमएस) के भौतिकी विभाग में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। उन्हें भारत और पाकिस्तान में परमाणु प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग को लेकर भी संशय है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि क्या परमाणु स्रोतों से सचमुच बिजली उत्पादन होगा। हुडभोय ने कहा कि परमाणु रिएक्टरों का निर्माण बहुत खर्चीला होता है। जापान के फुकुशिमा संयन्त्र में 2011 में हुए हादसे जैसी घटना भारत और पाकिस्तान में भी हो सकती है। शायद दोनों देशों के पास ऐसे हादसों से निपटने की क्षमता भी न हो।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:40 PM
पाकिस्तान इतना खतरनाक इलाका कि वहां से निकलना आसान नहीं : हैगल

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री पद के लिए नामित चक हैगल ने सीनेट में अपने नामांकन की पुष्टि के लिए हो रही बहस के दौरान सांसदों ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न पाकिस्तान इतना खतरनाक इलाका है कि वहां से निकलना आसान नहीं है। नेब्रास्का के पूर्व सीनेटर हैगल ने कल सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के लिए 112 पृष्ठों की प्रश्नावली के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान बहुत खतरनाक जगह है और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के मद्देनजर हम समस्याओं का सामना किए बगैर वहां से ऐसे ही बाहर नहीं निकल सकते। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने अगले रक्षा मंत्री के लिए वियतनाम युद्ध के एक नायक हैगल को नामित किया है। अगर सीनेट उनके नाम को मंजूरी दे देती है तो वह लियोन पैनेटा की जगह लेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ जटिल सम्बंध हैं। वह एक परमाणु शक्ति है। वह अमेरिका के साथ कई मोर्चों पर सहयोग कर रहे हैं और कई मोर्चे पर हमें उन्हें लेकर समस्या है। हैगल ने कहा कि हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में बड़ी चुनौतियां हैं और इनमें से बहुत सारी समस्याएं पाकिस्तान की वजह से हैं। हमने अनुदान में 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए या उन्हें दिए। क्या आपको लगता है कि वह डॉलर सही तरीके से खर्च किए गए?

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:41 PM
ममता की धमकी के चलते मैंने रद्द की कोलकाता यात्रा : रश्दी

कोलकाता। विवादास्पद लेखक सलमान रश्दी ने आज आरोप लगाया कि उन्हें अपनी कोलकाता यात्रा इन धमकियों के चलते रद्द करनी पड़ी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर पुलिस उन्हें पहली ही उड़ान से वापस भेज देगी। देश से उड़ान भरने से पहले 65 वर्षीय लेखक ने एक पृष्ठ का बयान जारी किया । उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि कोलकाता पुलिस ने शहर की उनकी यात्रा को ‘असंभव’ बना दिया था और आरोप लगाया कि इसने प्रेस तथा मुस्लिम नेताओं के समक्ष उनके यात्रा कार्यक्रम का खुलासा कर ‘स्पष्ट तौर पर प्रदर्शन भड़काने का काम किया।’ रश्दी ने बयान में कहा, ‘... मेरी कोलकाता यात्रा से एक दिन पहले हमें सूचना मिली कि कोलकाता पुलिस मुझे शहर में नहीं घुसने देगी। मुझे बताया गया कि यदि मैं वहां जाऊंगा तो मुझे अगली ही उड़ान से वापस भेज दिया जाएगा। मुझे यह भी बताया गया कि यह मुख्यमंत्री के आदेश पर होगा।’ रश्दी को कोलकाता साहित्य महोत्सव में 30 जनवरी को अपने उपन्यास ‘मिडनाइट चिल्ड्रन्स’ पर बनी फिल्म के प्रचार के लिए अचानक से अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन बाद में आयोजकों ने उन्हें बुलाने से इनकार कर दिया। रश्दी ने आगे कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। मैं दीपा मेहता, राहुल बोस और रुचिर जोशी जैसे वक्ताओं के साथ वास्तव में ही कोलकाता साहित्य महोत्सव के एक सत्र में शामिल होने की योजना बना रहा था। आयोजक इससे पूरी तरह अवगत थे और उन्होंने मुझसे ‘अचानक से आए अतिथि’ (सरप्राइज गेस्ट) के रूप में पेश होने को कहा था। यदि अब वे इससे इनकार करते हैं तो यह गलत है। असल में उन्होंने मेरी उड़ान के टिकट का भुगतान भी किया था।’ बुकर पुरस्कार विजेता लेखक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सीधी सी बात यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को मेरी यात्रा को रोकने के आदेश दिए थे। मुझे कोलकाता से दूर रहने की ‘मित्रवत सलाह’ नहीं मिली। मुझे बताया गया कि पुलिस मुझे अगले विमान से वापस भेज देगी ... पुलिस ने प्रेस को मेरी यात्रा की पूरी जानकारी दे दी और मुस्लिम नेताओं को बुलाया, इस तरह स्पष्ट तौर पर प्रदर्शनों के लिए भड़काया गया।’ रश्दी भारत छोड़ने से पहले बीती रात फिल्म के सितारों के साथ मुम्बई में ‘मिडनाइट चिल्ड्रन्स’ के प्रीमियर में शामिल हुए। रश्दी फिल्म के प्रचार के लिए 22 जनवरी को भारत आए थे। दिल्ली में सुरक्षा कारणों से उनके संवाददाता सम्मेलन का स्थान बदलकर एक मॉल से एक होटल में कर दिया गया था। हालांकि, दिल्ली में उन्हें किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। बेंगलूर और मुम्बई की उनकी यात्रा भी शांतिपूर्ण रही। पिछले साल जयपुर साहित्य उत्सव में अपनी असफल यात्रा को याद करते हुए रश्दी ने कहा, ‘मुझे याद है कि पिछले साल जयपुर उत्सव के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि वह मुझे कोलकाता में नहीं घुसने देंगी। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी धमकी पर अमल किया है।’ कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन से जुड़े हालिया विवाद और कथित दलित विरोधी टिप्पणी के चलते लेखक आशीष नंदी के सामने आ रही समस्याओं पर रश्दी ने कहा, ‘यह कलात्मक और बौद्धिक स्वतंत्रता पर हमला है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में आजकल जो हो रहा है, वह इस महान राष्ट्र के लिए कलंक के समान है।’ रश्दी ने कहा, ‘कलात्मक और बौद्धिक स्वतंत्रता पर हमलों को मैंने सांस्कृतिक आपातकाल कहा है तथा हासन ने इसे सांस्कृतिक आतंकवाद कहा है ... उदाहरण के लिए मकबूल फिदा हुसैन, रोहिंटन मिस्त्री, ए.के. रामानुजन, जेम्स लाइने, दीपा मेहता, आशीष नंदी, कमल हासन और अन्य पर...।’ लेखक ने कहा कि भारत का ‘गौरवशाली’ विदेशी नागरिक होने के नाते यह शर्म की बात है कि उन्हें देश में स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति नहीं है, जिसका किसी भी भारतीय को अधिकार होता है। उन्होंने ‘अच्छा माहौल पैदा होते ही’ भारत लौटने की उम्मीद व्यक्त की। भारतीय सिनेमाघरों में ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ आज रिलीज हो गई।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:46 PM
रश्दी के समर्थन में आया साहित्यिक और फिल्म समुदाय

कोलकाता। साहित्यिक और फिल्म समुदाय आज विवादित लेखक सलमान रश्दी के समर्थन में आ गया और उनका कोलकाता दौरा रद्द होने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मैग्सायसाय अवॉर्ड से नवाजी गयीं महाश्वेता देवी ने कहा, ‘यदि एक विश्वप्रसिद्ध लेखक कोलकाता नहीं आ पाता है तो यह वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘कोलकाता हमेशा से हर किसी के लिए एक खुला शहर रहा है। इसने दुनियाभर के लेखकों का स्वागत किया है और उनकी मदद की है। इस तरह से इसमें एक अलग तरह की गहराई है, लेकिन अब जो कुछ भी हो रहा है वह काफी अजीबोगरीब है और मुझे इसमें कोई तर्क नजर नहीं आता।’ महाश्वेता देवी ने कहा कि राज्य सरकार को रुश्दी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी और शहर में उनके ठहरने का इंतजाम करना चाहिए था। जानेमाने फिल्मकार मृणाल सेन ने कहा, ‘यह रुश्दी से अन्याय है। जब मैं इस तरह की चीजें सुनता हूं तो काफी बुरा लगता है।’ दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे जा चुके अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने भी ‘दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए इस घटना की निंदा की। साल 2007 में कोलकाता से निकाल दी गयीं बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उस वक्त लोग चुप्पी साधे हुए थे और ‘लेखकों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए यह कोलकाता में एक परंपरा का रूप ले चुका है’।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:51 PM
साहित्य सम्मेलन और पुस्तक मेले के आयोजकों ने रश्दी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

कोलकाता। कोलकाता साहित्य सम्मेलन (केएलएम) और कोलकाता पुस्तक मेले के आयोजकों ने आज भारतीय मूल के ब्रिटिश उपन्यासकार सलमान रश्दी के इस बयान को सच मानने से इंकार कर दिया कि उन्हें साहित्य सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था । इस बाबत आयोजकों ने कहा कि रुश्दी ‘झूठ बोल रहे’ हैं। कोलकाता पुस्तक मेले का आयोजन करने वाली पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदीब चटर्जी ने कहा, ‘रश्दी झूठ बोल रहे हैं। उन्हें सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया।’ चटर्जी ने कहा, ‘रश्दी को अपना आमंत्रण-पत्र दिखाने को कहिए। हो सकता है कि वह एक बड़े लेखक हों, पर वह झूठ बोल रहे हैं।’ यह सवाल किए जाने पर कि कहीं सरकार की ओर से ऐसा कोई दबाव तो नहीं था कि आमंत्रित व्यक्तियों की सूची में रश्दी का नाम न हो, इस पर चटर्जी ने कहा कि गिल्ड पुस्तक मेले का आयोजन करती है और सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं। चटर्जी के सुर में सुर मिलाते हुए कोलकाता साहित्य सम्मेलन की आयोजक मालविका बनर्जी ने कहा, ‘हमने रश्दी को कभी आमंत्रित नहीं किया। हमारी सूची में उनका नाम कभी शामिल ही नहीं किया गया।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:57 PM
मेरे इशारे पर ममता ने पुलिस को आदेश दिया कि
वह रश्दी को कोलकाता आने से रोके : शाही इमाम

कोलकाता। एक मुस्लिम धर्मगुरू ने आज दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हीं के इशारे पर कोलकाता पुलिस को यह आदेश दिया था कि वह विवादित लेखक सलमान रश्दी को कोलकाता आने से रोके। टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद नूर-उर-रहमान ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘मैंने ममता को एक संदेश भिजवाया था कि रश्दी के दौरे से कोलकाता में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ेगा और मुसलमानों की भावनाएं आहत होंगी। उन्होंने हमें यकीन दिलाया था कि रश्दी को शहर में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’ ममता के फैसले की तारीफ करते हुए इमाम ने कहा कि रश्दी को कोलकाता नहीं आने देने का आदेश पुलिस को देकर मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया। इमाम ने कहा, ‘हमारे साथ इस मुद्दे पर चर्चा के बाद उन्होंने पुलिस को आदेश दिया। हमने उनसे कहा कि यदि रश्दी का दौरा होता है, तो कुछ अल्पसंख्यक संगठन इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।’ अखिल भारतीय अल्पसंख्यक मंच के अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के नेता इदरीस अली ने कहा, ‘मुख्यमंत्री राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना चाहती हैं । मैं उन्हें, पुलिस और प्रशासन को शांति कायम करने में उचित फैसले करने के लिए बधाई देता हूं।’ बहरहाल, कोलकाता पुलिस और राज्य सरकार के अधिकारियों ने अब तक रश्दी की कोलकाता यात्रा रद्द होने में अपनी भूमिका से इंकार किया है। भारत से रवाना होने से पहले आज दिए गए बयान में रश्दी ने कहा, ‘जिस दिन मुझे कोलकाता जाना था, उससे एक दिन पहले हमें बताया गया कि कोलकाता पुलिस हमें शहर में दाखिल होने की इजाजत नहीं देगी। मुझसे कहा गया कि यदि मैं वहां जाउंगा तो मुझे अगले ही विमान से वापस भेज दिया जाएगा। मुझसे यह भी कहा गया कि ऐसा मुख्यमंत्री के अनुरोध पर हुआ है।’ बुकर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके भारतीय मूल के ब्रिटिश उपन्यासकार रश्दी को 30 जनवरी को कोलकाता साहित्य सम्मेलन में शिरकत करना था । दीपा मेहता की फिल्म ‘मिडनाइट चिल्ड्रन्स’ के प्रचार के सिलसिले में रश्दी को कोलकाता जाना था, लेकिन बाद में आयोजकों ने उन्हें आमंत्रित करने से इंकार कर दिया। दीपा की यह फिल्म रश्दी के उपन्यास ‘मिडनाइट चिल्ड्रन्स’ पर आधारित है। साल 1988 में आए रश्दी के उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेस’ के विरोध में इस्लामी समुदाय ने तथाकथित ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इस मामले में रश्दी को जान से मारने का फतवा भी जारी किया गया था। तृणमूल कांग्रेस सांसद सुल्तान अहमद ने भी रश्दी की यात्रा रद्द करने के प्रति समर्थन जाहिर किया। अहमद ने कहा, ‘यदि ममता ने उन्हें शहर में दाखिल होने से रोका है, तो सरकार ने सही रुख अख्तियार किया है। सांस्कृतिक एवं सांप्रदायिक मूल्यों के संरक्षण के लिए मैं उन्हें और उनकी सरकार को बधाई देता हूं।’ रश्दी के लेखन को ‘भद्दा’ और ‘इस्लाम-विरोधी’ करार देते हुए अहमद ने कहा, ‘रवीन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और काजी नजरुल इस्लाम की सरजमीं पर हम खुली सोच के नाम पर इस तरह की चीजों का समर्थन नहीं करते ।’

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 10:59 PM
कंबोडिया के पूर्व शासक के शोक में जुटेंगे लाखों लोग

नोम पेन्ह। कंबोडिया के पूर्व शासक नोरोदम सिहानुक के आज से शुरू होने वाली अंतिम यात्रा में 10 लाख से ज्यादा लोगों के शरीक होने की संभावना है । उनका अंतिम संस्कार सोमवार को होगा । सिहानुक का अक्तूबर में बीजिंग में हृदयाघात से 89 साल की उम्र में निधन हो गया था । उनकी अंतिम यात्रा शाही महल से शुरू होकर शहर के एक पार्क में पारंपरिक तरीके से बनाए गए समाधि स्थल तक होगी । उनके पार्थिव शरीर को पौराणिक पक्षी के आकार वाले सुनहरे नौकाकार वाहन में रखा जाएगा । अधिकारियों ने सिहांनुक की बड़ी तस्वीरें अंतिम यात्रा वाले मार्ग पर लगाई है और महल, पार्क के आसपास सड़कों की नाकेबंदी कर दी है । अंतिम संस्कार सोमवार को होगा ।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:01 PM
दक्षिण कोरियाई पर्यटक के साथ मध्य प्रदेश में बलात्कार

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। दक्षिण कोरिया की एक महिला पर्यटक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि गत 14 जनवरी को मध्य प्रदेश के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया गया । महाराष्ट्र के औरंगाबाद के क्रांति चौक थाने में यहां कल दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में 23 साल की इस युवती ने कहा है कि मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ बाघ संरक्षित वन क्षेत्र में स्थित एक होटल में एक वेटर ने उसके साथ गत 14 जनवरी को बलात्कार किया । पुलिस के अनुसार ,युवती ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के कुछ पर्यटन स्थलों की यात्रा करने के बाद बांधवगढ पहुंची । उसने एक होटल में वेटर से अपने कमरे में बीयर मंगाई । उसका आरोप है कि वेटर ने शायद उस बीयर में बेहोशी की दवा या कुछ और मिला दिया जिससे वह उसे पीते ही बेहोश हो गई । इसके बाद वेटर ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया । युवती ने कहा कि वह भारत पर्यटन के लिए आई थी और उसने देश में कई जगहों पर भ्रमण किया । उसने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि औरंगाबाद रेलवे स्टेशन इलाके में किसी ने उसका एक बैग भी चुरा लिया जिसमें कैमरा, सैलफोन और नकद मुद्रा थी। उसने बताया कि उसने अपने साथ घटी घटना एक पर्यटक गाइड को बताई जिसने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी । औरंगाबाद के पुलिस उपायुक्त नरेश मेघराजानी ने बताया कि युवती को पुलिस सुरक्षा में मध्य प्रदेश के संबद्ध थाने ले जाया जाएगा ताकि इस मामले की आगे जांच की जा सके । नेता प्रतिपक्ष सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली के गैगरेप से चिंतित राज्य की भाजपा सरकार ने कैडल मार्च निकालकर अपने कर्तव्य की इतश्री समझ ली है। राज्य मे प्रतिदिन हो रही दुक्कर्म की घटनाओ की रोकथाम पर सरकार गंभीरता से कोई कदम नही उठा रही है। उन्होने कहा कि मुरैना जिले मे हाल ही मे हुई गैगरेप की घटना ने प्रदेश की जनता को हिलाकर रख दिया है विशेषकर महिलाएं एवं युवतियो दशहत मे आ गई है। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह के परिजनो बांधवगढ उद्यान के जंगल मे स्थित रिसोर्ट मे दुष्कर्म की शिकार हुई 23 वर्षीय उत्तर कोरिया की युवती ने औरंगाबाद पहुंचकर अपने देश के कुछ साथियो के साथ इस मामले की पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस युवती ने रिपोर्ट मे बताया कि वह पिछली 14 जनवरी को बांधवगढ पहुंची थी और दिन मे उद्यान घुमने के बाद इस रिसोर्ट मे ठहरी। उसी दिन शाम को रिसोर्ट के मैनेजर ने अपने आपको रिसोर्ट के मालिक का पुत्र बताकर उसे बीयर की पेशकश की। बीयर का सेवन करने के बाद वह बेहोश हो गई और रात में जब होश आया तो तब यह मैनेजर उसके साथ ज्यादती कर रहा था। अगले दिन सुबह रिसोर्ट छोडकर वारणसी होते हुए औरंगाबाद पहुंची और वहां उसे उसके देश के कुछ युवक मिले। तब सबने मिलकर औरंगाबाद पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। वही दूसरी तरफ इस मामले में उमरिया के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके पास ऐसी किसी घटना की जानकारी नही है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:03 PM
मासूम बालिका की दुराचार के बाद हत्या के आरोपी को फांसी की सजा

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले की एक अदालत ने साल भर पहले मासूम बालिका के साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या करने के एक मामले में अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दी टोला में चार अप्रैल 2012 को 12 वर्षीया एक बालिका को गांव का ही 32 वर्षीय युवक अख्तर बहका कर ले गया और उसके साथ दुराचार करके उसकी हत्या कर डाली। पीड़िता के पिता की तरफ से लिखायी गयी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था और मामले की जांच के बाद अदालत में उसके विरद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था। अपर सत्र न्यायाधीश एस एन त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अभियुक्त को दोषी करार देते हुए कल उसे फांसी की सजा सुनाई है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:03 PM
बलात्कार के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

कोलकाता। कोलकाता पुलिस के एक उपनिरीक्षक को एक महिला से उसके घर में बलात्कार करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया गया। पुलिसकर्मी की पहचान राजीव चक्रवर्ती के रूप में हुई है। महिला द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, राजीव ने कुछ महीनों से अपने पति से अलग रह रही एक महिला से कथित रूप से बलात्कार किया। यह शिकायत शहर के दक्षिणी भाग में स्थित पाटुली थाने में दर्ज कराई गई है। आरोपी शहर पुलिस की विशेष शाखा बंदरगाह प्रकोष्ठ (एसएसपीडी) में तैनात था।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:13 PM
आर्मेनियाई राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोलीबारी में घायल

येरेवान (आर्मेनिया)। आर्मेनिया में राष्ट्रपति पद के दावेदार को अज्ञात बंदूकधारी ने सीने पर गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि येरेवन में पारूइर एयरीकियन को उनके घर के बाहर गोली मारी गई। उनके एक पड़ोसी ने गोली की आवाज सुनी और फिर पुलिस सहायता के लिए चिल्लाया। उन्होंने कहा कि स्थिर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। संसद के अध्यक्ष ने चुनाव को टालने का सुझाव दिया है। एयरीकियन 18 फरवरी को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खड़े आठ उम्मीदवारों में एक हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:16 PM
तेल कंपनी में विस्फोट, 25 मरे

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की सरकारी तेल कंपनी के मुख्यालय में हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई और 101 घायल हो गए। विस्फोट से इमारत की तीन मंजिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मैक्सिको सिटी के आसमान पर काला धुआं छा गया। बचावकर्मी रोशनी और तेल कंपनी की एक क्रेन की मदद से कल शाम तक मलबे में लगातार लोगों की तलाश करते रहे। गृह मंत्री मिगुएल ओसोरियो चोंग ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लोग सचमुच मलबे में फंसे हैं या नहींं, लेकिन बचावकर्मी खोज जारी रखेंगे। विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर तीन बज कर करीब 45 मिनट पर हुआ और उस समय कार्यालय के ज्यादातर कर्मचारी भोजन करने के लिए बाहर निकल चुके थे। विस्फोट पेट्रोलेस मैक्सिकैनोस नामक 51 मंजिला इमारत से लगे एक भूमिगत पार्किंग गैराज में हुआ। पेट्रोलेस मैक्सिकैनोस मैक्सिको सिटी की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:19 PM
अमेरिकी इंटेल विज्ञान प्रतिभा खोज के अंतिम दौर में पहुंचे 10 भारतीय

वाशिंगटन। दस भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्र वर्ष 2013 के प्रतिष्ठित इंटेल विज्ञान प्रतिभा खोज के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। अंतिम दौर में कुल 40 प्रतिभागी पहुंचे हैं। इन 40 छात्रों का चयन 300 सेमीफाइनलिस्टों में से हुआ। प्रतियोगिता में 1,700 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। सात से 13 मार्च के बीच वाशिंगटन, डीसी में फाइनल का आयोजन होगा। कुल पुरस्कार राशि 6,30,000 अमेरिकी डॉलर है, जबकि शीर्ष विजेता को इंटेल फाउंडेशन की ओर से 1,00,000 अमेरिकी डॉलर की राशि मिलेगी। दस अमेरिकी भारतीयों में से तीन कैलिफोनिया से, दो ओरेगन से जबकि बाकी अलग-अलग राज्यों से हैं। इंटेल फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक वेंडी हॉकिंस ने कहा कि इस साल के फाइनलिस्ट अलग-अलग तरह के शोध से जुड़े हैं। इनमें जैव ईंधन के लिए शैवाल के तेल को उपयुक्त बनाना, रक्त कैंसर के लिए नए इलाज का विकास आदि शामिल हैं। अंतिम चरण में पहुंचने वाले प्रतिभागियों की परियोजनाओं को 16 श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें बायोइंजीनियरिंग, रसायन शास्त्र, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी और अंतरिक्ष विज्ञान आदि शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:20 PM
‘समकालीन कला के लिए महत्वपूर्ण हैं छोटे शहर’

नई दिल्ली। समकालीन कलाकारों और गैलरियों के संचालकों का मानना है कि न केवल समकालीन कला, बल्कि सभी तरह की कला के लिए छोटे शहर बेहद अहम हैं। इनमें संग्रहालय संस्कृति का विकास करना जरूरी है। इंडिया आर्ट फेयर के पांचवें संस्करण में भाग लेने आए उदयपुर के कलाकार आकाश चोयल ने बताया कि छोटे शहरों के कलाकारों को इंटरनेट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन का मौका मिला है। छोटे शहरों में कलाकार को विदेशी पर्यटकों पर निर्भर रहना पड़ता है। हालांकि, इन शहरों में कलाकार की रचनात्मकता को समझने और सराहने वाले काफी होते है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति को सही तरीके से पेश करने के लिए कलाकार के लिए खुद को पढ़ना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, कला के महत्व के लिए अपनी क्षमताओं का अध्ययन और जागरूकता बेहद अहमियत रखता है। जयपुर की गैलरी ‘आर्टचिल’ ने हाल में आकाश की 3डी आर्टबुक ‘मेलिफ्लुएंस’ को पेश किया है। यह दुनिया की पहली 3डी आर्टबुक है, जिसे दिल्ली आर्ट फेयर में भी प्रदर्शित किया गया है। चोयल ने कहा कि हमारे देश में छोटे शहर में लोग सोच भी नहीं सकते कि कला के जरिए भी कमाई हो सकती है। धन कमाने का डर लोगों को कुछ नया करने से रोकता है। खुद को निखारने और अपने अंदर के ज्यादा देखने से कला भी विकसित होती है। इसके लिए खुद को पढ़ने के अलावा आध्यात्मिक चिंतन बेहद जरूरी है। शिमला की कलाकार चारूल ने कहा कि छोटे शहरों में कला को समझने वाले अधिक हैं, क्योंकि वे पूर्वाग्रह से ग्रस्त नहीं होते हैं। उनके लिए कला अच्छी या खराब होती है। बड़े से बड़े कलाकार को बेहतर कलाकृति या हटकर काम करने के लिए किसी छोटे शहर में जाना पड़ता है। ‘अमूर्त कला’ (एब्सट्रेक्ट आर्ट) की कलाकार ने कहा कि महानगरों में बहुत ‘ग्लैमर’ है और यहां ‘ब्रांड’ बिकता है, कला नहीं। लोग किसी रिश्ते की वजह से कला मेले में आते हैं। प्रकृति से प्रेम और रिश्तों की रचनात्मक कार्य अहम जगह है। उन्होंने कहा कि इस दुनियावी चकाचौंध से बचने के लिए मैं दिल्ली छोड़कर चली गई, क्योंकि इस शहर में सुकून नहीं हैं। किसी भी तरह की रचनात्मकता और प्रयोग के लिए आत्मिक शांति का होना बेहद जरूरी हैं। आगरा में गैलरी संचालक संचित जोशन ने कहा कि छोटे शहरों में सार्वजनिक गैलरियां नहीं हैं, केवल निजी गैलरी हैं। हमारे देश में संग्रहालय की संस्कृति का अभाव है, जिसे विकसित करना बेहद आवश्यक है। लोग कला के बारे में पूछने से हिचकते हैं, जबकि विदेशी लोग 10 मिनट में 20 सवाल पूछ लेते हैं। उन्होंने कहा कि ललित कला के परास्नातक पाठ्यक्रम में हमने हुसैन जैसे कालजयी कलाकार को शामिल नहीं किया है। कलाओं के प्रति लोगों को अपना नजरिया बदलना होगा, जिसमें छोटे शहरों के लोग बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:25 PM
थमा नहीं है कोलंबिया का मिशन, पढ़ा रहा है सुरक्षा का पाठ

केप केनेवरल। अमेरिकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया हादसे में भारतीय मूल की एस्ट्रोनाट कल्पना चावला समेत सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत को एक दशक पूरा हो चुका है, लेकिन कोलंबिया का मिशन अब भी समाप्त नहीं हुआ है और अब यह आने वाली पीढ़ी के इंजीनियरों को इस दर्दनाक हादसे से सबक लेने का पाठ पढ़ा रहा है। दस वर्ष पहले एक फरवरी 2003 को अंतरिक्ष में 16 दिनों का सफर पूरा करने के बाद वापसी के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय कोलंबिया कई टुकड़ों में बंटकर नष्ट हो गया था। इस हादसे में फलाइट इंजीनियर कल्पना चावला, इसराइली अंतरिक्ष यात्री इलेन रेमोन, कमांडर रिचर्ड हस्बेड, पायलट विलियम मैकूल पेलोड, कमांडर माइकल एंडरसन एवं फ्लाइट सर्जनो डेविड ब्राउन एवं लौरेल क्लार्क की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद टेक्सास और लुइसियाना क्षेत्र से इकटठा किए गए मलबे के 84 हजार टुकड़ों को यहां स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर में भविष्य की पीढ़ियों के लिए सहेज कर रखा गया है। नासा के कोलंबिया रिसर्च एंड प्रिजरवेशन आफिस के प्रमुख माइकल सियानेली ने कहा कि मैं सुरक्षा के बारे में दर्जनों बातें कह सकता हूं, लेकिन जैसे ही मैं उस कमरे में प्रवेश करता हूं, यह बिल्कुल ही अलग तरह के संवाद में बदल जाता है। जब आप कोलंबिया को आमने-सामने देखते हैं, तो आपका सामना यथार्थ से होता है। नासा इस स्पेस शटल के महत्वपूर्ण हिस्सों को समय-समय पर शोधकर्ताओं तथा संस्थानों को विश्लेषण के लिए उपलब्ध कराता है। नासा का मानना है कि इस हादसे से सबक लेकर इंजीनियर भविष्य में अधिक सुरक्षित अंतरिक्ष यान बना सकेंगे। सियानेली ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आप अपने हार्डवेयर को समझना सीख जाएं। यह आपसे लगातार संवाद करता रहता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी जब मैं अकेले इस कमरे में आता हूं, तो मानो सारी यादें लौट आती हैं। मैं टेक्सास में मलबा जमा करने के अभियानों में शामिल रहा था और सारी की सारी यादें अचानक आपके सामने आकर खड़ी हो जाती हैं। कभी-कभी आप अधिक आत्मविश्लेषण करने लगते हैं और दिन बोझिल होते जाते हैं, लेकिन हमने इसके अच्छे नतीजे सामने आते देखे हैं। यहां जो कोई भी आता है, वह सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण सबक सीखकर जाता है। उल्लेखनीय है कि नासा ने इस हादसे के लिए यान की तापरोधी परत के उस टुकडे को जिम्मेदार ठहराया था, जो विमान के उड़ान भरते समय निकलकर जमीन पर गिर पड़ा था। यान की वायुमंडल में वापसी के साथ ही हवा के घर्षण की वजह से उत्पन्न हुई ऊष्मा इस तापरोधी परत के अभाव में यान मे प्रवेश कर गई थी और इसमें विस्फोट हो गया था। नासा ने इस हादसे से सबक लेते हुए आने वाले समय के लिए अपने अंतरिक्ष यानों की उड़ानों को रोक दिया और पूरी सुरक्षा का भरोसा हो जाने के बाद ही इन्हें दोबारा शुरू किया। भारतीय मूल की ही एक अन्य अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कल्पना की जगह ली। इसके अलावा अमेरिका के शटल अंतरिक्ष यानों का पूरा का पूरा बेड़ा पिछले वर्ष सेवानिवृत हो गया, जिसके बाद अब रूस की मदद से अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से लाया और ले जाया जाता है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:32 PM
‘करगिल युद्ध से पहले मुशर्रफ ने नियंत्रण रेखा
पार कर एक रात भारत में बिताई थी’

इस्लामाबाद। करगिल सेक्टर में वर्ष 1999 में भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच लड़ाई शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले जनरल परवेज मुशर्रफ ने एक हेलीकॉप्टर से नियंत्रण रेखा पार की थी और भारतीय भूभाग में करीब 11 किमी अंदर एक स्थान पर एक रात भी बिताई थी। यह दावा स्वयं मुशर्रफ के एक पूर्व सहायक ने किया है। पाकिस्तान की सेना की मीडिया शाखा के वरिष्ठ अधिकारी रहे कर्नल (अवकाशप्राप्त) अशफाक हुसैन ने कहा कि 28 मार्च 1999 को मुशर्रफ ने नियंत्रण रेखा हेलीकॉप्टर की मदद से पार की और भारतीय भूभाग में 11 किमी अंदर तक चले गए। मुशर्रफ के साथ 80 ब्रिगेड के तत्कालीन कमांडर ब्रिगेडियर मसूद असलम भी थे। दोनों ने जिकरिया मुस्तकार नामक स्थान पर रात बिताई। उस जगह पर कर्नल अमजद शब्बीर की अगुवाई में पाकिस्तानी सैनिक मौजूद थे। उस समय सेना प्रमुख के पद पर काबिज मुशर्रफ अगले दिन वापस लौट आए थे। हुसैन ने यह रहस्योद्घाटन सबसे पहले अपनी किताब ‘विटनेस टू ब्लंडर : करगिल स्टोरी अनफोल्ड्स’ में किया जिसका प्रकाशन 2008 के आखिर में हुआ था। यही बात उन्होंने बीती रात टेलीविजन के एक टॉक शो में फिर दोहराई। करगिल मामले में यह टाक शो लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) शाहिद अजीज के इस दावे के संदर्भ में था कि पाकिस्तानी सैनिकों की घुसपैठ की योजना मुशर्रफ की अगुवाई में चार जनरलों ने बनाई थी।
हुसैन ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना पहली बार 18 दिसंबर 1998 को नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सीमा में घुसी थी और कैप्टन नदीम, कैप्टन अली और हवलदार ललिक जान को एक गुप्त मिशन पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी अपने मिशन के उददेश्यों के बारे में नहीं बताया गया। टोह लेने के लिए भी उनसे कोई बात नहीं कही गई। इसके तुरंत बाद, कई इकाइयों को नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सीमा में घुसने के लिए कहा गया। कई इकाइयां भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस गईं। उन्होंने कहा कि एक चरवाहे ने इस घुसपैठ को देख लिया और उसने भारतीय सैनिकों को जानकारी दे दी। हुसैन ने कहा कि शुरूआती गुप्त मिशन की तरह पूरे करगिल आपरेशन के लिए कोई लक्ष्य या उददेश्य तय नहीं किये गये थे। उत्तरी क्षेत्र में बल कमान के तत्कालीन प्रमुख मेजर जनरल जावेद हसन ने इस पूरे अभियान की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि हसन ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर कब्जा करने की योजना बनाई थी और उन्होंने रावलपिंडी कार्प्स के तत्कालीन कमांडर लेफ्टिनेट जनरल महमूद अहमद, ‘जनरल स्टाफ’ के तत्कालीन प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अजीज और मुशर्रफ को विश्वास में लेकर उनका समर्थन हासिल किया था। मुशर्रफ के नियंत्रण रेखा पार करने और भारतीय सीमा में एक रात बिताने के एक महीने से अधिक समय बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच मई की शुरूआत में लड़ाई छिड़ी थी।
हुसैन ने कहा कि करगिल आपरेशन में ‘नार्दन लाइट इंफैंट्री’ के सैनिकों के अलावा 31 आजाद कश्मीर रेजीमेंट, 24 सिंध रेजीमेंट, फ्रंटियर फोर्स रेजीमेंट और आर्टिलरी यूनिट के सैनिकों ने भाग लिया था। करगिल युद्ध में भाग लेने वाले अधिकारियों से बातचीत के आधार पर अपनी पुस्तक लिखने वाले हुसैन ने मुशर्रफ के इस दावे को खारिज किया कि आपरेशन सफल रहा। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल तब तक थी जब पाकिस्तानी बल दुश्मन के आमने सामने आए। सर्दियों मेंं, दोनों पक्षों ने एक सामान्य प्रक्रिया के तहत अपनी चौकियां छोड़ दी थीं। हमारे सैनिकों ने ऐसे समय नियंत्रण रेखा पार की जब दुश्मन मौजूद नहीं थे। हमारे सैनिकों को यह तक नहीं बताया गया कि उन्हें नियंत्रण रेखा पार करने के लिए क्यों भेजा जा रहा है। हुसैन ने कहा, ‘मैंने कमांडिग अधिकारियों और ब्रिगेड कमांडरों से अभियान के लक्ष्यों और उददेश्यों के बारे में पूछा लेकिन किसी के पास भी जवाब नहीं था।’ आपरेशन की योजना बनाने वाले जनरलों का विश्वास था कि भारतीय पक्ष को मई के अंत तक या जून 1999 के शुरूआत तक घुसपैठ के बारे में पता नहीं चलेगा लेकिन उनका आकलन गलत साबित हुआ। हुसैन ने मुशर्रफ के हाल के इस बयान को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान ने करगिल युद्ध में केवल 270 सैनिकों को खोया।
हुसैन ने कहा कि मेरे शोध के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के एक हजार से अधिक सदस्य मारे गये। मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा छिपाया गया और इसकी जानकारी नहीं दी गई। लेफ्टिनेंट जनरल :सेवानिवृत्त: अजीज के खुलासों के बीच करगिल युद्ध की जांच एक न्यायिक आयोग से कराने की मुख्य विपक्षी दल पीएमएल एन की मांग के संदर्भ में हुसैन ने कहा कि इस तरह के किसी भी जांच आयोग को सेना मुख्यालय से युद्ध से संबंधित सभी रिपोर्ट मांगनी चाहिए ताकि मरने वालों का सही आंकड़ा सार्वजनिक हो सके। अजीज का कहना है कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को करगिल अभियान की जानकारी थी लेकिन हुसैन ने कहा कि शरीफ को केवल 17 मई 1999 को रावलपिंडी में सेना की घुसपैठ की जानकारी थी। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने दिसंबर 1998 में नियंत्रण रेखा पार की और शरीफ को जब तक जानकारी मिली, तब तक काफी घटनाएं घटित हो चुकी थीं। हमारे सैनिकों पर भारतीय पक्ष की ओर से लगातार बमबारी की गई। हुसैन ने कहा कि करगिल के कारण पाकिस्तान में लोकतंत्र 12 साल के लिए पटरी से उतर गया। आगामी आम चुनाव के बाद, संसद को इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए और एक आयोग गठित करके लोगों को जवाबदेह बनाना चाहिए क्योंकि यह :करगिल: भविष्य में भी राजनीति को प्रभावित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि मुशर्रफ ने शरीफ की सरकार का तख्तापलट इसलिए किया क्योंकि वह करगिल मामले में जांच से बचना चाहते थे।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:40 PM
पाकिस्तान में मस्जिद के पास विस्फोट में 22 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में शियाओं की एक मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक घायल हो गए। यह आत्मघाती विस्फोट उस समय हुआ, जब लोग खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू कस्बे में पट बाजार में मौजूद मस्जिद से बाहर आ रहे थे। चश्मदीदों ने कहा कि शुक्रवार की नमाज के थोड़ी देर बाद बम फटा। हांगू के पुलिस प्रमुख मियां मोहम्मद सईद ने इस बात की पुष्टि की कि इस हमले को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था। उन्होंने इससे पहले कहा था कि मस्जिद के पास एक बम रखा गया था। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हांगू में शियाओं की अच्छी खासी जनसंख्या है और पिछले कुछ सालों में यहां कई जातीय हमले हुए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और बचाव दल घायलों और मरने वालों को पास के अस्पतालों में ले गए। सरकारी चैनल पीटीवी ने खबर दी कि गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को प्रांतीय राजधानी पेशावर स्थानान्तरित किया गया है। इस हमले से हांगू क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:40 PM
फिल्म निर्माता रखें लोगों की भावनाओं का ध्यान : राज्यपाल
लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचने की दी सलाह

चेन्नई। कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर बढ़ते विवाद के बीच तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि फिल्म निर्माताओं को ‘डैम 999’ जैसी फिल्म बनाते समय लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। इसने कहा कि लोगों की सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। तमिलनाडु विधानसभा के साल के पहले सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल के. रोसैया ने कहा कि ‘डैम 999’ जैसी संवेदनशील फिल्मों के रिलीज पर सरकार द्वारा समय रहते प्रतिबंध लगाए जाने से कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं फिल्म निर्माताओं से आग्रह करता हूं कि उन्हें ऐसी फिल्में बनाते समय लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने केरल के साथ मुल्लापेरियार बांध विवाद के मद्देनजर सोहन राय के निर्देशन वाली फिल्म ‘डैम 999’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के तमिलनाडु सरकार के प्रतिबंध को कायम रखा था। राज्यपाल की घोषणा कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर रोक लगाए जाने का मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा बचाव किए जाने के एक दिन बाद आई है। मुस्लिम संगठन यह कहकर ‘विश्वरूपम’ का विरोध कर रहे हैं कि इसके कुछ दृश्य उनके समुदाय के खिलाफ हैं। जयललिता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि यदि हासन और मुस्लिम संगठन एक साथ बैठते हैं तो विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान निकल सकता है। तमिल, तेलुगू और हिन्दी में बनी ‘विश्वरूपम’ पहले 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी। राज्यपाल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सांप्रदायिक भावनाओं से खिलवाड़ की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने वालों, समाज विरोधी तत्वों और सामाजिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाले संगठनों से सख्ती से निपटा गया है।

Dark Saint Alaick
01-02-2013, 11:42 PM
भारत के प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र ने सराहा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने भारत मे मैला ढोने की प्रथा खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन की उच्चायुक्त नवी पिल्लई ने कहा कि मैला ढोने के काम की प्रकृति ही कुछ इस तरह की है कि जो ऐसा करने वालों को समाज में लगातार एक कलंक और अछूत बनाए रखता है। भारत मे इस प्रथा को समाप्त करने के लिए लोकसभा में हाल ही में पेश विधेयक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पिल्लई ने कहा कि भारत में जाति के आधार पर होने वाले शोषण को रोकन ेके लिए पहले से ही कई कड़े कानून लागू है, लेकिन हाल ही में जो नया कानून लाए जाने की कोशिश की जा रही है, उसकी सबसे प्रमुख बात प्रभावी उत्तरदायित्व का निर्धारण और इसे कड़ाई से लागू करना है। इसके साथ-साथ यह भी बहुत जरूरी है कि इस प्रथा से अलग हुए लोगों के पुनर्वास के लिए पर्याप्त संसाधन भी मुहैया कराये जाए।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:28 PM
भारत में कारोबार बढ़ाएगा हिंदुजा समूह

लंदन। भारत के भविष्य को लेकर उत्साहित हिंदुजा समूह ने अगले कुछ वर्षों में भारत में अपना निवेश करीब दोगुना करने की योजना बनाई है। यहां लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स में आयोजित एक कारोबारी सम्मेलन में हिंदुजा समूह के अध्यक्ष जीपी हिंदुजा ने कहा, 'एक समूह के तौर पर हम भारत के बारे में काफी उत्साहित हैं। देश में हमारा निवेश करीब 17.5 प्रतिशत है जिसे 30 प्रतिशत पर ले जाने की हमारी योजना है।' ब्रिटेन स्थित समूह भारत सहित विभिन्न देशों में बैंकिंग, वाहन, उर्जा, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्र में पहले से मौजूद है और उसका कारोबार 25 अरब डालर का है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:30 PM
चिदंबरम से मिले उमर, औद्योगिक नीति का विस्तार करने की मांग की

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की और औद्योगिकी नीति का विस्तार करने का उनसे अनुरोध किया। इस नीति के तहत राज्य में उत्पादन इकाइयां लगाने वाले उद्यमियों को आयकर से छूट दी जाती है। केंद्रीय मंत्री के साथ अपनी बैठक के दौरान उमर ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन पैकेज जारी रखे जाने की वकालत की। यह पैकेज पिछले साल जून में खत्म हो गया था। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा प्रतिनियुक्त एक सलाहकार के जरिए राज्य सरकार ने पैकेज को और 10 साल के लिए जारी रखने के मुद्दे को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के समक्ष उठाया था।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:30 PM
कैबिनेट ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम पर अध्यादेश को मंजूरी दी

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए फौजदारी कानून में संशोधन के लिए एक अध्यादेश लाया जाएगा और बलात्कार के मामलों में दोषियों को समूची जिंदगी तक की कैद की सजा का प्रावधान किया जाएगा जबकि बलात्कार की शब्दावली को 'यौन हमले' तक फैलाया गया है। संसद के बजट सत्र से महज 20 दिन पहले केन्द्रीय मंत्रिमंडल की विशेष रूप से आज आयोजित बैठक में अध्यादेश लागू करने का फैसला किया गया। दिसंबर में 23-वर्षीय छात्रा के सामूहिक बलात्कार और बर्बर हमले की पृष्ठभूमि में लाये जा रहे इस अध्यादेश के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता, अपराध प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम में संशोधन की जरूरत होगी। सरकार अब अध्यादेश को लागू करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से सिफारिश करेगी। यह अध्यादेश कानून को महिलाओं के और अधिक हित में बनाएगा। ये संशोधन सामूहिक बलात्कार कांड के बाद गठित न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा समिति की सिफारिशों के अनुरूप हैं। साथ ही, ये संशोधन लोकसभा में लंबित अपराध कानून (संशोधन) विधेयक, 2011 के प्रस्तावों के अनुरूप हैं।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:30 PM
पुस्तक प्रोत्साहन केंद्र स्थापित करेगा एनबीटी

नई दिल्ली। देश में पुस्तकों को प्रोत्साहन देने का काम कर रहे नेशनल बुक ट्रस्ट की योजना है कि हर राज्य में पुस्तक प्रोत्साहन केंद्र स्थापित किया जाये। ट्रस्ट इसकी शुरुआत त्रिपुरा में पुस्तक प्रोत्साहन केंद्र स्थापित करके करने जा रहा है। एनबीटी के निदेशक एम ए सिकंदर ने बताया, 'हम करीब दो हजार वर्ग फुट की जगह में बनाये जाने वाले पुस्तक प्रोत्साहन केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं जहां एनबीटी की पुस्तकों के साथ साथ अन्य पुस्तकोें की भी बिक्री होगी।' उन्होंने बताया कि वह ऐसे सांस्कृतिक केंद्र भी स्थापित करने की योजना बना रहे हैं जहां लेखक अपने पाठकों से संवाद कर सकें। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इन केंद्रों को स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया था। केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार कर इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना का हिस्सा बनाया। एनबीटी के अध्यक्ष ए सेतुमाधवन ने बताया, 'इस साल से विश्व पुस्तक मेले का आयोजन वार्षिक कर दिया गया है। पढने की आदत बढाने के लिए इसमें पुस्तक प्रेमी लेखकों के साथ बातचीत कर सकेंगे। इसके अलावा, प्रकाशकों और लेखकों को व्यापार का मंच उपलब्ध कराया जायेगा।' इस साल पुस्तक मेले में विशिष्ट अतिथि देश का दर्जा फ्रांस को दिया गया है। फ्रांस लेखक, प्रकाशक और विद्वानों का बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है। सिकंदर ने बताया, 'भारत में फ्रांस कार्यक्रम को 'बोजू इंडिया' कहा जाता है। इसी तरह मेले में फ्रांस से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसमें फ्रांसीसी फिल्म का प्रदर्शन भी शामिल है।' पुस्तक मेले में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हंै। इसके लिए टेम्पो ट्रैवलर, छात्र स्वयंसेवकों और निगरानी प्रणाली की व्यवस्था की गयी है। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती को देखते हुए पुस्तक मेले में विशेष पवेलियन बनाया गया है। इसमें विवेकानंद के फोटोग्राफ और उनकी पुस्तकों का प्रदर्शन किया जायेगा। सात दिन की इस किताबों की हाट में 50 से 60 पुस्तकों का विमोचन, परिचर्चा और अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दिल्ली कालेज आफ आर्ट की 'बुक आर्ट' को प्रदर्शित किया जायेगा। सिकंदर ने बताया कि प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला यह मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इसके पहले दो दिन दोपहर एक बजे तक व्यावसायिक घंटे होंगे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:31 PM
शिंदे का बहिष्कार करने का भाजपा कोर ग्रुप ने किया फैसला

नई दिल्ली। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक के दूसरे दिन आज पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का बहिष्कार करने का निर्णय हुआ। बैठक में भाजपा और संघ पर कथित हिन्दू आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाने का आरोप लगाने वाले शिंदे का बहिष्कार करने का निर्णय करते हुए कहा गया कि भले ही गृह मंत्री लोकसभा के नेता के रूप में विपक्ष की बैठक क्यों नहीं बुलाएं, उसमें नहीं जाया जाएगा। शिंदे का तब तक बहिष्कार करने का निर्णय किया गया जब तक कि वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते। राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देने के साथ ही कहा कि भाजपा ऐसा करते हुए हालांकि संसद के भीतर शिंदे का बहिष्कार नहीं करेगी और न ही गृह मंत्री के संसद में कुछ कहने पर सदन की कायर्वाही बाधित करेगी। उन्होंने बताया कि शिंदे के आडवाणी, सुषमा या जेटली किसी से मिलने के आग्रह को भी ठुकराया जाएगा। वह देश में जहां भी जाएंगे पार्टी कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। पार्टी ने हालांकि शिंदे के मुद्दे पर कुछ नरमी का रूख दिखाते हुए उनका इस्तीफा मांगने पर जोर नहीं देने और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गृह मंत्री पर माफी मांगने के लिये दबाव नहीं देने का भी संकेत दिया। पिछले सप्ताह नाट्कीय घटनाक्रम में नितिन गडकरी की बजाय राजनाथ सिंह के अप्रत्याशित रूप से भाजपा का अध्यक्ष बनने के बाद उसके कोर ग्रुप की इस पहली बैठक में देश की वतर्मान राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में चर्चा की गई। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी शामिल हुए। बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली और अनंत कुमार आदि भी उपस्थित थे। अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में पार्टी की आगामी राष्ट्रीय कायर्कारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठकों के बारे में भी चर्चा की गई जिसमें राजनाथ के अध्यक्ष बनने पर मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक के स्थल और तिथि के बारे में कल घोषणा की जाएगी। यह बैठक फरवरी के तीसरे सप्ताह में भोपाल या रायपुर में हो सकती है। बैठक में कर्नाटक की स्थिति पर भी चर्चा हुई जहां पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पक्ष में कई भाजपा विधायकों के इस्तीफा देने से पार्टी की राज्य सरकार को खतरा हो गया है। भाजपा राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नए नेता की घोषणा भी कर सकती है। इसके साथ पार्टी की ओर से वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है। बैठक में जेटली उपस्थित थे। संघ की ओर से भय्याजी जोशी और सुरेश सोनी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:31 PM
देश को हारता देखकर दुख होता है: युकी भांबरी

नई दिल्ली। एआईटीए के खिलाफ विरोध करने वाले टेनिस खिलाड़ियों में से एक युकी भांबरी ने आज कहा कि भारत को आज यहां डेविस कप एशिया ओसनिया ग्रुप एक मुकाबले में कोरिया के खिलाफ हारते देखना दुखद था। भांबरी ने कहा कि वे मैच में तभी खेलते जब अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने लिखित में उनकी मांगों को स्वीकार किया होता। भारत..कोरिया के बीच मैच देखने आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम पहुंचे भांबरी ने कहा, 'हम खेलने के लिये तैयार थे, अगर एआईटीए हमें लिखित में देता कि उसने हमारी सारी मांगे स्वीकार कर ली हैं। हम एक दूसरे से संपर्क में थे लेकिन हमें एआईटीए से हमारी मांगों के बारे में लिखित में कुछ भी नहीं मिला।' उन्होंने कहा, 'बैठकर यहां मैच देखना काफी अजीब लग रहा था। यह पहली बार है जब मैं स्टेडियम में आया और स्टैंड में बैठकर मैच देखा।' महेश भूपति और सोमदेव देववर्मन सहित 11 खिलाड़ियों ने मौजूदा डेविस कप मुकाबले में तब तक खेलने से इंकार कर दिया जब तक एआईटीए उनकी पांच मांगों को पूरा नहीं कर देता जिसमें कप्तान, कोच और फिजियो बदलने के अलावा डेविस कप की ईनामी राशि के वितरण संबंधित बदला हुआ करार था।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:31 PM
केजरीवाल ने बिजली की दरों के मामले में शीला दीक्षित पर निशाना साधा

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने कल दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार पर निशाना साधते हुये आरोप लगाया कि राजधानी की बिजली वितरण कंपनियों ने अपने रिकार्ड में 'हेराफेरी' कर कमाई में घाटा दिखाने की 'धोखाधड़ी की' जबकि वास्तव में वे मुनाफे में हैं। आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने यह दावा भी किया कि दिल्लीवासी उस बिजली शुल्क से दोगुना अधिक अदा कर रहे हैं, जो वास्तव में उन्हें अदा करना चाहिये। उन्होंने शीला पर वर्ष 2010 में दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) को वह आदेश जारी करने से रोकने का आरोप लगाया, जिसमें बिजली की दरों में 23 फीसदी कटौती की सिफारिश की गयी थी। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'तत्कालीन डीईआरसी प्रमुख ब्रिजेंदर सिंह को पांच मई 2010 को एक आदेश जारी करना था लेकिन दिल्ली सरकार ने चार मई को उन्हें एक पत्र लिख उन्हें आदेश जारी करने से रोका।' उधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इन आरोपों को 'झूठ का पुलिंदा' करा दिया। दिल्ली के बिजली मंत्री हारुन युसुफ ने कहा कि केजरीवाल 'मामले को सनसनीखेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह कुछ भी नया नहीं कह रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। जिस आदेश की बात वह कर रहे हैं उसपर डीईआरसी के तीनों सदस्यों ने हस्ताक्षर नहीं किये थे। इसलिये आप इसे शुल्क आदेश नहीं कह सकते। यहां तक की दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी फैसला दिया कि यह डीईआरसी का आदेश नहीं था।' केजरीवाल ने संयुक्त सचिव ऊर्जा) एस एम अली की ओर से चार मई को सिंह को लिखे पत्र की प्रतियां जारी की और बताया कि आदेश में कहा गया था कि बिजली वितरण कंपनियां 'भारी मुनाफा' कमा रही हैं और राजधानी में बिजली की दरें बढाने की जगह उनमें 23 फीसदी की कमी करनी चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कंपनियों ने 2010-11 के दौरान 630 करोड़ रुपये के घाटे की बात कर बिजली दरें बढाने की मांग की थी। लेकिन सिंह ने यह निष्कर्ष निकाला था कि वे 3577 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाएंगी जिसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने से दरों में 23 फीसदी की कमी आयेगी। उधर युसुफ ने कहा कि दिल्ली सरकार को वितरण कंपनियों के लेखा की कैग से जांच कराने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमने इन खातों की कैग जांच कराने के पक्ष में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया है। न्यायालय को अभी इस मुद्दे पर आदेश देना है।' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी को जनता के दबाव में भाजपा अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा। उनके 'भ्रष्ट' लोगों से घिरे होने के अन्ना हजारे के बयान पर केजरीवाल ने कहा, 'वे लोग कौन हैं? मैं अन्ना हजारे का सम्मान करता हूं, इसलिए मैं कुछ कहना नहीं चाहता।'

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:32 PM
पाक में मस्जिद के पास विस्फोट में 23 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र में शियाओं की एक मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिससे कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गये। यह आत्मघाती विस्फोट उस समय हुआ जब लोग खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू कस्बे में पट बाजार में मौजूद मस्जिद से बाहर आ रहे थे । चश्मदीदों का कहना है कि शुक्रवार की नमाज के बाद लोग वहां से निकलकर पास स्थित सुन्नी मस्जिद जा रहे थे तभी विस्फोट हुआ । हांगू के पुलिस प्रमुख मियां मोहम्मद सईद ने इस बात की पुष्टि की कि इस हमले को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था । अन्य अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हमलावर का सिर और धड़ दोनों मिल गए हैं । सईद ने बताया कि हमले में शिया लोगों को निशाना बनाया था लेकिन पास स्थित सुन्नी मस्जिद से बाहर आ रहे लोग भी उसकी जद में आ गए । किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । हांगू में शियाओं की अच्छी खासी जनसंख्या है और पिछले कुछ वर्षों में यहां बड़ी संख्या में जातीय हमले हुए हैं । सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और बचाव दल के कमर्चारी घायलों और मृतकों को पास के अस्पतालों में ले गये हैं ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:32 PM
मैक्सिको में तेल कंपनी में हुए विस्फोट में 32 मरे

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की सरकारी तेल कंपनी के मुख्यालय में हुए विस्फोट में 32 लोगों की मौत हो गई और 121 घायल हो गए । विस्फोट से इमारत की तीन मंजिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मैक्सिको सिटी के आसमान पर काला धुआं छा गया । बचाव कर्मी रोशनी और तेल कंपनी की एक क्रेन की मदद से कल शाम तक मलबे में लगातार लोगों की तलाश करते रहे । गृह मंत्री मिगुएल ओसोरियो चोंग ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लोग सचमुच मलबे में फंसे हैं या नहीं, लेकिन बचावकर्मी खोज जारी रखेंगे । विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर तीन बज कर करीब 45 मिनट पर हुआ और उस समय कार्यालय के ज्यादातर कमर्चारी भोजन करने के लिए बाहर निकल चुके थे। विस्फोट पेट्रोलेस मैक्सिकैनोस नामक 51 मंजिला इमारत से लगे एक भूमिगत पार्किंग गैराज में हुआ । पेट्रोलेस मैक्सिकैनोस मैक्सिको सिटी की सबसे उंची इमारतों में से एक है ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:33 PM
अपहरण के बाद किशोरी से बलात्कार करने वाले को सात साल की कैद

इंदौर। नाबालिग लड़की को अगवा करके उत्तरप्रदेश ले जाने और उससे दुष्कर्म के मामले में विशेष फास्ट ट्रैक अदालत ने आज 22 वर्षीय युवक को सात साल के सश्रम कारावास और तीन हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी। विशेष फास्ट ट्रैक अदालत की पीठासीन अधिकारी और अपर सत्र न्यायाधीश सविता दुबे ने मामले में रामविलास कहार को भारतीय दंड विधान के तहत दंडित किया। अतिरिक्त लोक अभियोजक रवींद्र देसाई ने संवाददाताओं को बताया कि सुखलिया क्षेत्र में रहने वाले कहार पर 14 वर्षीय लड़की के अपहरण और उससे बलात्कार का जुर्म साबित हुआ। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामलों के लिये विशेष फास्ट टैñक अदालतों के गठन के बाद यह अपनी तरह का पहला फैसला है।' अभियोजन पक्ष के सरकारी वकील ने बताया कि युवक ने सात मार्च 2012 को किशोरी को बहला-फुसलाकर इंदौर से अगवा किया और उसे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले ले गया। देसाई के मुताबिक कहार ने किशोरी को 14 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बलात्कार किया। नाबालिग लड़की को उसके परिजन ने पुलिस की मदद से बंधन से आजाद कराया।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:33 PM
26/11 : पाकिस्तानी पैनल की दूसरी भारत यात्रा की प्रक्रिया आरंभ

इस्लामाबाद। मुंबई में वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के संबंध में चार भारतीय अधिकारियों से पूछताछ करने के लिए दूसरी बार इस महीने के अंत में भारत आ रहे पाकिस्तानी पैनल की यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनकी यात्रा संबंधी सभी दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए हैं । फेडरल इंवेटिगेशन एजेंसी ने कल एक आतकंवाद-निरोधी अदालत में आवेदन दाखिल किया है जिसमें आयोग के सभी सदस्यों से जरूरी दस्तावेज और पासपोर्ट जमा करने को कहा गया है । न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान की अदालत मुंबई हमलों से जुड़े सात आरोपियों के खिलाफ सुनवायी कर रही है । न्यायाधीश ने आयोग के सभी सदस्यों को नोटिस जारी कर नौ फरवरी तक सभी दस्तावेज जमा करने को कहा है । इस आयोग में बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के वकील शामिल हैं । सूत्रों का कहना है कि आयोग के फरवरी के अंत तक मुंबई दौरे पर जाने की संभावना है । फेडरल इंवेटिगेशन एजेंसी के विशेष प्रॉसेक्यूटर चौधरी जुल्फिकार अली ने न्यायाधीश से कहा कि गृह मंत्रालय ने नौ सदस्यीय न्यायिक आयोग के भारत दौरे के संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी आयोग के दौरे की घोषणा कर दी है । आयोग चार महत्वपूर्ण भारतीय गवाहों से पूछताछ करेगा । वे चारों हैं - मुंबई हमले की जांच का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारी, अतंकवादी अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट, हमलावरों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टर । कसाब को पिछले वर्ष इसी मामले में फांसी दे दी गई ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:33 PM
विश्वरूपम : त्रिपक्षीय वार्ता आगे नहीं बढ़ सकी

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा मुस्लिम समूहों और अभिनेता कमल हासन के बीच मध्यस्थता की पेशकश के बाद हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रस्तावित त्रिपक्षीय बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी। खबरों के अनुसार मुस्लिम संगठनों के बातचीत के दौरान अभिनेता की मौजूदगी पर जोर देने के कारण ऐसा हुआ। बैठक में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समूहों के प्रतिनिधि, कमल हासन के भाई चंद्र हासन और राज्य के गृह सचिव ने शुरू में अनौचारिक रूप से चर्चा की, ताकि बातचीत का आधार तैयार किया जा सके। चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज भी बैठक में शामिल हो रहे हैं, लेकिन शाम तक बैठक के बारे में कोई संकेत नहीं मिला और न ही आधिकारिक रूप से कुछ कहा गया। इससे पहले, फेडरेशन आॅफ मुस्लिम ओर्गेनाइजेशन के समन्वयक मोहम्मद हनीफा ने कहा कि उन्होंने मैत्रीपूर्ण बातचीत की इच्छा जाहिर करते हुए सरकार को एक पत्र सौंपा था। उन्होंने साथ ही कहा कि यह बैठक आज शाम आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं और हमें विश्वास है कि हमारी मांगे पूरी होगी और फिल्म प्रदर्शित होंगी। बहरहाल, हनीफा ने उन खबरों के बारे में कुछ नहीं कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान कमल हासन के मौजूद होने की मांग की थी। फिल्म पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर चुप्पी तोड़ते हुए जयललिता ने बातचीत के लिए हासन और मुस्लिम समूहों के आगे आने पर कल मामले के मैत्रीपूर्ण समाधान के लिए मध्यस्थता कराने की पेशकश की थी। फिल्म जगत के लोगों ने जयललिता की इस पेशकश का स्वागत किया था। तमिल, तेलगू और हिन्दी में बनी 'विश्वरूपम' राज्य में 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी। हासन ने तत्काल उच्चतम न्यायालय में जाने की बात से इनकार करते हुए कहा था कि वह मद्रास उच्च न्यायालय के अगले हफ्ते आने वाले फैसले का इंतजार करेंगे और इस दौरान बातचीत द्वारा समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे। बहरहाल, आज मद्रास उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई जिसमें कहा गया कि जब तक फिल्म में संशोधन नहीं किया जाता तब तक भारत में इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश दिया जाए। अधिवक्ता सी जेवकुमार जार्ज ने अपनी जनहित याचिका में कहा कि उन्होंने तिरूवनंतपुरम में फिल्म को देखा और कई दृश्यों को आपत्तिजनक पाया।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:34 PM
बंगाल सरकार डनलप इंडिया अधिग्रहण के लिये बोली लगा सकती है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार कलकत्ता उच्च न्यायालय के कल के आदेश के अध्ययन के बाद कमर्चारियों के हित में डनलप इंडिया के अधिग्रहण के लिये बोली लगा सकती है। अदालत ने इस खस्ताहाल टायर विनिर्माण कंपनी को कारोबार समेटने का निर्देश दिया हैं। पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री पूर्णेन्दु बसु ने कहा, 'कानूनी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद राज्य सरकार डनलप इंडिया की अधिग्रहण प्रक्रिया में भाग ले सकती है। सरकार कमर्चारियों के हितों को ध्यान में रख रही है।' हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार को आदेश की प्रति लेनी है और इस बारे में अंतिम निर्णय बाद में किया जाएगा। डनलप इंडिया कई दशकों तक टायर विनिर्माण क्षेत्र में अग्रणी रही लेकिन वर्ष 1990 से इसके कारोबार में गिरावट आ गई। वर्ष 2005 में पवन कुमार रुइया के नेतृत्व में रुइया समूह ने कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:34 PM
अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला, दो की मौत
अमेरिका ने इसे आतंकी हमला बताया

अंकारा/वाशिंगटन। अंकारा स्थित अमेरिकी दूतावास के मुख्य दरवाजे पर हुए आत्मघाती हमले में एक तुर्की सुरक्षा कर्मी और हमलावर की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं । कांक्या स्थित दूतावास में हुए विस्फोट से आसपास के भवनों को भी क्षति पहुंची है । इसी क्षेत्र में अन्य महत्वपूर्र्ण सरकारी भवन और दूतावास स्थित हैं । अंकारा के गवर्नर अल्लातिन युक्सेल ने संवाददाताओं से कहा, 'आत्मघाती विस्फोट में दो लोगों की मौत हुई है, एक तुर्की सुरक्षा कर्मी और दूसरा हमलावर ।' घटना में घायल हुए लोगों में एक महिला भी है । अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । तुर्की में अमेरिका के राजदूत फ्रांसीस रिकीआर्डौन ने मौतों की पुष्टि की है । उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हम सचमुच बहुत दुखी हैं ... हमने अपने एक तुर्क सुरक्षाकर्मी को खो दिया है.... आपकी उचित प्रतिक्रिया के कारण परिसर सुरक्षित है और हम सभी बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।' एनटीवी टीवी की खबर के अनुसार विस्फोट दूतावास के सुरक्षा चेकप्वाइंट पर हुआ जहां रोज दजर्नों लोग अपने काम के कारण खड़े होते हैं । अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'एक फरवरी को स्थानीय समयानुसार करीब एक बजकर 15 मिनट पर अमेरिकी दूतावास में विस्फोट हुआ । तुर्की की राष्ट्रीय पुलिस ने उचित कदम उठाए हैं और अब वे पूरी घटना की जांच कर रहे हैं।' पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेरा बंदी कर दी है और वहां चारों ओर पुलिस के वाहन तथा एंबुलेंस खड़े दिखाई दे रही हैं । मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है । अंकारा में अपने दूतावास पर हुए इस आत्मघाती हमले को अमेरिका ने आतंकवादी हमला करार दिया है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड का कहना है, 'हम तुर्की के अंकारा में हमारे दूतावास के चेकप्वाइंट पर स्थानीय समायनुसार एक बजकर 13 मिनट पर विस्फोट होने की पुष्टि करते हैं ।' उन्होंने एक बयान में कहा कि हम तुर्की पुलिस के साथ मिलकर नुकसान और लोगों के मरने तथा अन्य चीजों की पूरी खबर रख रहे हैं । इसकी जांच जल्दी ही शुरू होगी । दूसरी ओर कांग्रेस में विदेशी मामलों के आयोग के अध्यक्ष एड रोयसे ने इस घटना को आतंकवादी घटना करार दिया है ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:35 PM
राज्यपाल की पोती की शादी में शिरकत करेंगे मोदी

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल की पोती की शादी में शिरकत करेंगे। मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'महामहिम राज्यपाल की पोती के विवाह समारोह में हिस्सा लेने जयपुर जाउंगा।' गुजरात के लोकायुक्त के रूप में न्यायमूर्ति आर ए मेहता की तैनाती को लेकर पिछले एक साल से मोदी सरकार और राजभवन के बीच तकरार चल रही है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:35 PM
भारत 1962 की दुर्भाग्यपूर्ण लड़ाई को बिसार दे: चीन

नई दिल्ली। चीन चाहता है कि भारत 1962 की लड़ाई को अतीत की 'दुर्भाग्यपूर्ण' चीज के रूप में बिसार दे और दोनों देश सैन्य संबंध मजबूत करे जिसमें सीमा प्रबंधन समझौता को औपचारिक रूप प्रदान किया जाए एवं उसके तहत दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे पर गोलीबारी नहीं करे। दोनों देशों के बीच वार्षिक रक्षा वार्ता के तीसरे दौर के लिए 14-15 जनवरी को बीजिंग यात्रा पर गए भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक दल से चीन ने यह बात कही। उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज यहां बताया कि बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल से चीनी पक्ष ने कहा कि भारत 1962 के युद्ध को अतीत की दुर्भाग्यपूर्ण चीज के रूप में भूल जाए, चीन दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध के लिए आशान्वित है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा कर रहे थे। सन् 1962 की लड़ाई में भारत को अपमानजनक हार का मुंह देखना पड़ा था। सूत्रों के अुनसार चीनी पक्ष ने वार्ता के तीसरे दौरान में असामान्य गमर्जोशी दिखाई और उसने 4000 किलोमीटर से भी अधिक लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर औपचारिक सीमा प्रबंधन समझौते की इच्छा प्रकट की।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:36 PM
बेटी को प्रेमी से मिलने से रोका, लगाया दुष्कर्म का आरोप

जालंधर। जालंधर जिले के दकोहा गांव क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को उसके कथित प्रेमी से मिलने से रोका तो लोगों ने पिता पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लडकी को उसके ननिहाल भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक तथा रामामंडी थाना प्रभरी विमलकांत ने आज बताया कि दकोहा गांव में रहने वाली एक लडकी को उसके पिता ने प्रेमी से मिलने से रोका तो लोगों ने पिता पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। विमलकांत ने बताया कि सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने लडकी का बयान लिया और उसके आधार पर मामला रफा दफा कर दिया। लडकी ने पिता पर किसी प्रकार का आरोप लगाने से इंकार कर दिया। इस बीच उसने अपने प्रेमी के बारे में भी पुलिस को बताने से इंकार कर दिया। निरीक्षक ने कहा कि इसके बाद लडकी को उसके ननिहाल भेज दिया गया है। हालांकि, इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं की गयी है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:36 PM
फोन टैपिंग उपकरण की आॅडिट कर रहा है गृह मंत्रालय

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय उस विवादित उपकरण का 'आडिट' कर रहा है जिसका तथाकथित इस्तेमाल पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत) वी के सिंह की उम्र के बाबत पैदा हुए विवाद के वक्त रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारियों के फोन टैपिंग में किया जा रहा था । रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा, 'यह जांच गृह मंत्रालय के अनुरोध पर की जा रही है । गृह मंत्रालय विभिन्न पक्षों की ओर लाए गए इस (फोन टैपिंग) उपकरण की आडिट कर रहा है ।' एंटनी पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल सिंह की ओर से स्थापित विवादास्पद खुफिया इकाई से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे । रक्षा मंत्री ने कहा कि थलसेना ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर तकनीकी समर्थन संभाग (टीएसडी) के साथ फोन टैपिंग उपकरण की जांच की । यह इकाई 'आफ-दि-एयर-इंटरसेप्टर्स' नाम के उपकरण का इस्तेमाल कर रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारियों की तथाकथित फोन टैपिंग में शामिल रही थी । 31 मई 2012 को जनरल वी के सिंह की सेवानिवृति के तुरंत बाद थलसेना ने डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया के तहत बोर्ड आफ आफिसर्स को विवादित तकनीकी समर्थन संभाग के कामकाज की जांच का आदेश दिया था ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:37 PM
'विश्वरूपम' और 'मिडनाइट चिल्ड्रन' की बाक्स आफिस पर सामान्य शुरुआत

मुम्बई। दो विवादास्पद फिल्में, कमल हासन की 'विश्वरूपम' और दीपा मेहता की 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' कल मुम्बई के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई तथा दोनों फिल्मों को बॉक्स आफिस पर सामान्य शुरुआत मिली। सिनेमैक्स के प्रबंधन निदेशक एवं जनसम्पर्क अधिकारी गिरीश वानखेडे ने कहा, 'दोनों फिल्मों का प्रदर्शन अभी तक सामान्य रहा है। सुबह और दोपहर के शो के लिए दोनों फिल्मों की शुरूआत 25 से 30 प्रतिशत के बीच रही। हालांकि शाम और रात के शो में यह प्रतिशत बढेगा क्योंकि उस दौरान अधिक दर्शक आते हैं।' बिग सिनेमाज के मुख्य कायर्पालक अधिकारी आशीष सक्सेना ने कहा, 'दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मुम्बई में हमारे 12 बिग सिनेमाज में फिल्मों की शुरुआत 30 से 35 प्रतिशत के बीच रहेगी। शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही है क्योंकि बहुत अधिक लोगों को फिल्मों के रिलीज की जानकारी नहीं है। हम आशा कर रहे हैं कि दोनों फिल्मों के प्रदर्शन में शाम तक और सुधार होगा।' गैइटी गैलेक्सी के मनोज देसाई ने कहा, 'दोनों फिल्में अच्छा व्यापार कर रही हैं लेकिन ये हाउसफुल फिल्में नहीं हैं।' व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा के अनुसार दोनों फिल्में की मुम्बई में मध्यम शुरुआत रही है। उन्होंने कहा कि 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' से 'विश्वरूप' की बेहतर शुरुआत रही। पीवीआर पिक्चर्स के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, 'फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा और दक्षिण क्षेत्र में 80 प्रतिशत सीटें भरी हुई थी जबकि उत्तरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत सीटें भरी थी।' उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में प्रदर्शन और बेहतर होगा। जहां तक अग्रिम बुकिंग का सवाल है, आने वाले सप्ताह में इसमें और वृद्धि होगी।' बहरहाल, लखनऊ में मुस्लिम समूहों की ओर से फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की गई और कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इनकी मांग थी कि उत्तर प्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन प्रतिबंधित किया जाए। उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कानपुर में चार मल्टीप्लेक्सों में 27 शो का प्रदर्शन हो रहा है और लोग अच्छी संख्या में आ रहे हैं। गौरतलब है कि कमल हासन की फिल्म विश्वरूप के साथ दीपा मेहता की मिड नाइट चिल्ड्रेन और विजय नाम्बियार की 'डेविड' प्रदर्शित हुई।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:37 PM
नाबालिग लड़की से बलात्कार के जुर्म में 10 साल का कारावास

नई दिल्ली। दिल्ली की एक त्वरित अदालत ने नाबालिग लड़की को अपने मकान में जबरन कैद कर रखने और उससे बलात्कार करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने दोषी पर पत्नी और दो बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी होने के आधार पर नरमी बरतने की दलील को खारिज करते हुए 27 वर्षीय मोहम्मद आरिफ को सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि दोषी ने बलात्कार करने के लिए नाबालिग लड़की के असहाय होने का फायदा उठाया। बलात्कार समाज में सर्वाधिक घृणित अपराध है। अदालत ने कहा कि इस तरह के अपराधों के लिए सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना लंबी अवधि में प्रतिकूल होगा और यह सामाजिक हित के खिलाफ होगा। न्यायाधीश ने दोषी पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष ने कहा था कि 16 दिसंबर 2011 की शाम को जब पश्चिमी दिल्ली में लड़की अपने घर जा रही थी तो आरिफ उसे खींचकर अपने घर ले गया और उससे बलात्कार किया। अभियोजन पक्ष ने कहा था कि लड़की नजदीकी बाजार से खाने का सामान लेकर घर लौट रही थी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:37 PM
मलाला को मिल सकता है नोबेल पुरस्कार

ओस्लो। पाकिस्तान में महिला शिक्षा और अधिकारों की वकालत करने के कारण तालिबान हमले की शिकार बनीं 15 वर्षीय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई का नाम इस वर्ष के नोबेल शांति पुरस्कार के उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने की खबर है । पुरस्कार की घोषणा इस वर्ष अक्तूबर के आरंभ में होगी लेकिन एक फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद इस संबंध में अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं । पिछले वर्ष पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने मलाला की स्कूल बस को रोकर उनपर गोलियां चलाईं थी । उस घटना के बाद उनका इलाज रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल और ब्रिटेन के अस्पताल में हुआ । माना जा रहा है कि मलाला के अलावा इस पुरस्कार के लिए बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेक्स बेलीत्स्की (फिलहाल जेल में बंद हैं) और रूस की ल्यूडमिला एलेक्सयेवा भी नामांकित हुए हैं । नोबल शांति पुरस्कार किसे मिलेगा इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके नामांकनों को गोपनीय रखा जाता है ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:38 PM
एमआईसी ने विश्वरूपम से प्रतिबंद्ध हटाने की मांग की

कुआलालंपुर। मलेशिया की सबसे बड़ी जातीय भारतीयों की राजनीतिक पार्टी ने सरकार से कहा है कि वह कमल हासन अभिनीत व निर्देशित फिल्म 'विश्वरूपम' से प्रतिबंद्ध हटाने का रास्ता खोजने के लिए स्थानीय मुस्लिम संगठनों से बातचीत करे । मलेशियन इंडियन कांग्रेस (एमआईसी) ने एक बयान में कहा है कि फिल्म से प्रतिबंद्ध हटाना कमल हासन के प्रशंसकों और भारतीय मूल के मलेशियाई लोगों को संदेश देगा कि यह प्रतिबंध सरकार ने किसी गलत मंशा से नहीं लगाया था । एमआईसी की केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य के. पी. सामी ने कहा, 'सत्तारूढ गठबंधन 'बारिसान नेशनल' का मजबूत समर्थक होने के नाते मैं अनुरोध करता हूं कि मंत्री भारतीय मुस्लिम आंदोलन के लोगों से बात करें और जल्दी से जल्दी प्रतिबंध हटाने के लिए मैत्रीपूर्ण हल खोजें ।' मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म को मंजूरी दे दी थी और लोटस फाइवस्टार एवी ने 24 जनवरी को उसे सिनेमा घरों में दिखाना भी आरंभ कर दिया था । लेकिन अगले ही दिन गृह मंत्रालय ने मंजूरी वापस ले ली और फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:38 PM
अल्पसंख्यक कॉलेजों में 'धांधली' पर सरकार ने दिए जांच के आदेश

बेंगलूर। कर्नाटक सरकार ने धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों द्वारा चलाए जा रहे उच्च शैक्षाणिक संस्थानों के मामलों को देखने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। लोगों से शिकायतें मिली है कि इस तरह के कुछ संस्थानों में काफी अनियमितता बरती जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री सी टी रवि ने संवाददाताओं को बताया कि इस समिति में कॉलेज, तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के शीर्ष अधिकारी और कर्नाटक ज्ञान आयोग के सदस्य सचिव प्रो एम के श्रीधर होंगे। यह समिति ऐसे संस्थानों के लिए संशोधित दिशानिर्देश पर अपनी सिफारिश देगी । दिशा-निर्देश के मुताबिक, 60 फीसदी सीट अल्पसंख्यकों के लिए है लेकिन इस तरह की शिकायत है कि कुछ संस्थान खासकर इंजीनियरिंग कॉलेज नियम का पालन नहीं कर रहे और राज्य के बाहरी लोगों और अन्य को यह सीट 'बेच' रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इस तरह से तो अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने का मकसद ही समाप्त हो गया। इसके साथ ही भतिर्यों में धांधली की शिकायतें मिली है। समिति सब मामलों की जांच करेगी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 01:39 PM
विहिप ने 'हिंदुत्ववादी' संसद की जरूरत पर जोर दिया

इलाहाबाद। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज इस बात पर जोर दिया कि राम जन्मभूमि विवाद को अदालत के जरिये नहीं बल्कि सिर्फ संसद के जरिये सुलझाया जा सकता है। विहिप ने कहा कि वह यहां चल रहे महाकुंभ के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिये प्रयास करेगी कि हिंदुओं की भावनाओं के प्रति संवेदनशील लोगों को बड़ी संख्या में चुना जाय । परिषद् के नेता अशोक सिंघल ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का प्रस्तावित निर्माण कानूनी गतिरोध के कारण ठप्प पड़ा। विहिप हमेशा से मानती आयी है कि यह मुद्दा सिर्फ संसद के जरिये सुलझाया जा सकता है ना कि अदालत के जरिये।' अशोक ने कहा, 'हमें एक हिंदुत्ववादी संसद की जरूरत है जहां निर्वाचित सदस्य हिंदुओं की भावना के प्रति संवेदनशील हों।' उन्होंने बताया कि केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की एक बैठक छह फरवरी को होगी जिसके बाद धर्म संसद और संत महासम्मेलन होगा। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में संघ परिवार के नेता और धार्मिक प्रमुख 'हिंदू समुदाय के हितों' की रक्षा के लिये एक नीति तैयार करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'यह भाजपा का अंदरूनी मामला है।'

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:12 PM
चीन ने सामरिक कारणों से लिया है ग्वादर बंदरगाह : विश्लेषक

बीजिंग। चीन के विश्लेषक का कहना है कि पाकिस्तान के अशांत बलुचिस्तान प्रांत में सुरक्षा संबंधी तमाम जोखिमों के बावजूद चीन ने वहां स्थित ग्वादर बंदरगाह के सामरिक महत्व के कारण उसे अपने नियंत्रण में लेना स्वीकार किया है। सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपनी खबर में लिखा है कि उग्रवादियों के प्रभाव वाले बलुचिस्तान में सुरक्षा के बिगड़ते हालात, गोदामों की सुविधा मेंं कमी, रेल और सड़क यातायात से स्थान को जोड़ने की धीमी गति ने बंदरगाह की पूरी क्षमता का तुरंत उपयोग करने की संभावनाओं को क्षीण कर दिया है । शिआमेन विश्वविद्यालय के 'चाइना सेन्टर फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स रिसर्च' के निदेशक लिन बोच्यांग का कहना है कि ग्वादर बंदरगाह को छोड़कर जाने वाली सिंगापुर की कंपनी उसके संचालन से वित्तीय लाभ कमाना चाहती थी । लेकिन चीन के लिए इसका सामरिक महत्व वाणिज्यिक महत्व से बहुत ज्यादा है । उन्होंने कहा, ''मुझे विश्वास है कि बंदरगाह के सामरिक महत्व का उपयोग करने के लिए चीन अपनी तेज गति के साथ उसका विकास करेगा ।' लिन का मानना है कि बंदरगाह में चीन के निवेश से जल्दी ही बंदरगाह का सामरिक महत्व बढ जाएगा। चीन द्वारा ग्वादर बंदरगाह का संचालन स्वीकार करने से भारत के सामरिक समुदाय में चिंता है क्योंकि यह मुंबई बंदरगाह से काफी निकट है । बीजिंग लगातार भारत के पीछे की तरफ स्थित माने जाने वाले हिन्द महासागर और अरब सागर में लगातार बंदरगाहों का विकास कर रहा है ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:12 PM
लड़की से बलात्कार के आरोप से युवक बरी

नई दिल्ली। एक त्वरित अदालत ने शादी का झूठा वादा करके लड़की से बलात्कार करने के आरोप से एक युवक को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि यह स्पष्ट है कि लड़की को पता था कि अलग अलग धर्म होने के कारण उनकी शादी नहीं हो सकती। महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए गठित त्वरित अदालत ने दिल्ली के रहने वाले 26 वर्षीय रफीक को इस आधार पर बरी किया कि लड़की के बयान असंगत तथा विरोधाभासी हैं और उनके बीच आपस में दिये गये पत्रों से साफ है कि लड़की को पता था कि अलग अलग धर्मों के कारण उनकी शादी नहीं हो सकती। न्यायाधीश ने लड़की के बयान और दोनों के बीच आपस में पत्रों के लेनदेन के संदर्भ में कहा कि अलग अलग धर्मों के कारण उनकी शादी नहीं हो सकती और न तो आरोपी ने और ना ही पीड़ित लड़की ने इस दिशा में रजामंदी के लिए अपने अपने माता पिता से बात की। बल्कि लड़की ने आरोपी को सलाह दी थी कि वह उसके माता पिता से नहीं मिले। न्यायाधीश ने कहा कि इससे आरोपी के खिलाफ लड़की द्वारा लगाये गये बंधक या बलात्कार के आरोपों की सच्चाई पर शक पैदा होता है जो आरोपी को लाभ पहुंचाता है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 24 वर्षीय लड़की ने मई 2008 में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसका रफीक से पिछले दो वर्ष से प्रेम प्रसंग था और उसने शादी का झूठा वादा करके उससे कई बार बलात्कार किया। लड़की ने पुलिस से कहा था कि रफीक उसे दिल्ली और शहर के बाहर कई जगह ले गया और शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया। अदालत ने हालांकि रफीक को बरी करते हुए कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है कि उसने शादी का झांसा देकर उसकी रजामंदी हासिल की और यह अभियोजन पक्ष के मामले की विश्वसनीयता के बारे में शंका पैदा करता है। सुनवाई के दौरान, रफीक ने कहा कि उसने लड़की के साथ कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाये। उसने कहा कि वह और लड़की अलग अलग धर्म के हैं और वह उससे शादी करना चाहती थी। चूंकि इस वजह से उनकी शादी नहीं हो सकी, इसलिए लड़की ने उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है। अदालत ने यह भी कहा कि लड़की का व्यवहार सामान्य नहीं है क्योंकि एक ओर उसका आरोप है कि रफीक ने शादी का झूठा वादा करके उससे शारीरिक संबंध बनाये जबकि दूसरी ओर वह पत्र लिखकर शादी को लेकर उसके माता पिता से नहीं मिलने की सलाह दे रही है। अदालत ने कहा कि उसने खुद भी अपने माता पिता को नहीं बताया कि वह रफीक से शादी करना चाहती है। वह जानती थी कि उनके धर्म अलग अलग हैं और हो सकता है कि उनकी शादी में यह अड़चन साबित हो।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:13 PM
उच्चतम न्यायालय ने आशीष नंदी गिरफ्तारी पर लगाई रोक
लेकिन उनकी टिप्पणी की आलोचना की

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने जयपुर साहित्य उत्सव में समाजशास्त्री आशीर्ष नंदी की कथित दलित विरोधी टिप्पणी के सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी पर आज रोक लगाते हुये सख्त लहजे मे कहा कि उन्हें इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई लाइसेंस नहीं मिला है। प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर, न्यायमूर्ति अनिल आर दवे और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की खंडपीठ ने यह प्राथमिकी निरस्त करने के लिये दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, 'वह लगातार इस तरह के बयान नहीं दे सकते है। आपकी जो भी मंशा रही हो लेकिन आप लगातार ऐसे बयान नहीं दे सकते हैं।' न्यायाधीशों ने आशीष नंदी के वकील अमन लेखी से कहा, 'अपने मुवक्किल से कह दीजिये कि उन्हें ऐसे बयान देने का लाइसेंस नहीं मिला है।' न्यायाधीशों ने अपने आदेश में कहा, 'इस दौरान याचिकाकर्ता (नंदी) को 26 जनवरी को जयपुर साहित्य उत्सव में उनके बयान के बाद दर्ज प्राथमिकियों के सिलसिले में गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। न्यायालय ने इसके साथ ही आशीष नंदी की याचिका पर केन्द्र और राजस्थान, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र और बिहार सरकार को भी नोटिस जारी किये। जयपुर के अलावा रायपुर, नासिक और पटना जिलों में भी आशीष नंदी की कथित टिप्पणियों को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुयी हैं। केन्द्र और राज्य सरकारों को चार सप्ताह के भीतर नोटिस के जवाब देने हैं। न्यायालय ने आशीष नंदी को गिरफ्तारी से संरक्षण देने के लिये दायर याचिका पर एक वकील की संक्षिप्त आपत्ति के बाद यह आदेश दिया। इस वकील का दावा था कि दलित समुदाय का सदस्य है और वह चाहते थे कि गिरफ्तारी के खिलाफ संरक्षण की नंदी की याचिका पर विचार नहीं किया जाये। न्यायालय ने कहा कि उनकी आपत्ति पर तभी विचार किया जायेगा जब वह इस बारे में अर्जी दायर करेंगे। न्यायाधीशों ने आशीष नंदी से कहा कि बयान 'जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से दिये जाने चाहिए। इस पर अमन लेखी ने यह कहने का प्रयास किया कि किसी व्यक्ति को एक विचार व्यक्त करने के लिये दंडित नहीं किया जा सकता। इस पर न्यायाधीशों ने कहा, 'आप क्यों ऐसा कुछ कहते हैं जिसे कहने की आपकी मंशा नहीं होती।' याचिका पर सुनवाई के दौरान लेखी ने कहा कि एक ही अपराध के लिये अलग अलग स्थानों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। इस पर न्यायाधीशों ने कहा, 'यह हर जगह लोगों को प्रभावित करता है। इस तरह की दलीलें न दी जायें।' लेखी ने जब यह कहा कि इस बयान को लेकर उन्माद पैदा किया जा रहा है तो न्यायालय ने पलट कर सवाल किया, 'कौन उन्माद पैदा कर रहा है। इस बयान का लेखक कौन है। कृपया वही कहिये जिसे कहने के लिये आपको निर्देश प्राप्त है।' नंदी के वकील ने कहा कि पिछडे वर्गो की भावनाओं को आहत करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी और इस विद्वान ने कथित बयान के लिये पहले ही क्षमा याचना कर ली है। लेखी ने यह कहते हुये बहस शुरू कि कि क्या किसी विचार के लिये कानून सजा दे सकता है। इस पर न्यायालय ने कहा, 'हम इससे खुश नहीं है और उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। जयपुर साहित्य उत्सव के दौरान एक परिचर्चा में आशीष नंदी ने कथित रूप से कहा था कि अन्य पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोक अधिक भ्रष्ट हैं। इस मामले ने तूल पकड़ा और फिर आशीष नंदी के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (ज्यादतियों की रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। आशीष नंदी ने इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के कारण गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर उन्होंने इन प्राथिमिकियों को निरस्त कराने के लिये उच्चतम न्यायालय में कल याचिका दायर की थी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:14 PM
तीन सौ साल पुराना नाला मिला

मांड्या (कर्नाटक)। पुरातत्वविदों ने स्पष्ट किया कि श्रीरंगपत्तनम स्थित प्रसिद्ध रंगनाथस्वामी मंदिर के निकट एक तालाब की सफाई के दौरान मिली एक प्राचीन 'सुरंग' वास्तव में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला था। उसका निर्माण 1800 ई में किया गया था। तालाब की जांच करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पुरातत्वविद राजगोपाल और एन स्वामी ने कहा कि यह सुरंग नहीं थी बल्कि गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला था जिसका निर्माण 1800 ईसवी में किया गया था। इसका निर्माण तब किया गया था जब नलवाडी कृष्णराजा वाडेयार छह साल के थे। तत्कालीन दीवान पूर्णैया ने तालाब का निर्माण कराया था। गौरतलब है कि कल तालाब की सफाई करने के दौरान एक कोठरी और नाला का पता चला था। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की निकासी करने वाले नाले इसी तरह के एक और नाले का निर्माण मैसूर महल के आवासीय हिस्से में किया गया था। उन्होंने कहा कि 300 साल पुरानी कोठरी और नाले का पता आगामी 17 फरवरी को होने वाले 'राधासप्तमी' त्योहार के लिए तालाब की सफाई करने के दौरान चला था।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:14 PM
सिद्धांतों में परिवर्तन करेंगे माओवादी, छोड़ेंगे भारत विरोधी रूख

काठमांडो। नेपाल की सत्तारूढ माआवोदी पार्टी अपने सिद्धांतों में भारी बदलाव करते हुए पूंजीवाद के माध्यम से समाजवाद लाने की नयी राह पकड़ेंगे और वे पार्टी के आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना भारत विरोधी रूख भी छोड़ देंगे । मध्य नेपाल के हेताउदा नगरपालिका में कल से शुरू हो रहे इस छह दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में सत्तारूढ यूसीपीएन-माओवादी के करीब 2,500 प्रतिनिधि भाग लेंगे । सम्मेलन 20 वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा । इसका लक्ष्य छापामारा लड़ाकों से राजनीतिक दल बने माओवादी पार्टी को पुनर्जीवित करना है । यूसीपीएन-माओवादी के उपाध्यक्ष और उपप्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा, 'जैसा कि अध्यक्ष माओ त्सेतुंग ने प्रतिपादित किया है हम भी साम्यवाद को पाने के लिए पूंजीवाद का रास्ता अपनाएंगे 'नव लोकतंत्रवाद' का नहीं ।' माओवादियों की अभी तक की भारत-विरोधी नीतियों में बदलाव के संकेत देते हुए श्रेष्ठ ने कहा, 'भारत का विरोध राष्ट्रीय राजनीति का आधार नहीं हो सकता है ।' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय स्वतंत्रता के साथ कोई समझौता किए बगैर और अपना भविष्य स्वयं निर्धारित करने का अधिकार प्राप्त करने के साथ भी हम भारत और चीन जैसे पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रख सकते हैं ।'

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:14 PM
उप्र में रिलीज हुई 'विश्वरूपम', सुन्नी बोर्ड ने किया विरोध

लखनऊ। अभिनेता, निर्माता और निर्देशक कमल हासन की विवादास्पद फिल्म 'विश्वरूपम' उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज हुई और आल इंडिया सुन्नी बोर्ड के कार्यकर्ताओं ने फिल्म से कथित आपत्तिजनक हिस्से निकालने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बोर्ड के सदस्यों ने नादान महल मार्ग स्थित तकवतुल ईमान मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए 'विश्वरूपम' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर फिल्म से आपत्तिजनक हिस्से नहीं हटाए जाते हैं तो राज्य सरकार प्रदेश में इस फिल्म के प्रदर्शन को रोक दे। इस बीच, राजधानी लखनऊ में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 'विश्वरूपम' रिलीज की गयी। फिल्म का प्रदर्शन करने वाले सभी थियेटर तथा मल्टीप्लेक्स के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे और फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तथा सम्बन्धित सिनेमाघरों में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने कल कहा था कि प्रदर्शन से पहले सरकारी अधिकारी 'विश्वरूपम' को देखेंगे। अगर यह पाया गया कि फिल्म से किसी धर्म, जाति या वर्ग की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचती है तो सूबे में फिल्म का प्रदर्शन होगा, वरना उस पर रोक लगायी जाएगी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:15 PM
...नहीं की जा सकती राहुल और मोदी की परस्पर तुलना : बेनी

लखनऊ। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए आज कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के इस वारिस और गुजरात के मुख्यमंत्री भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी की परस्पर तुलना नहीं की जा सकती। वर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा, 'मेरे लिये प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी हैं। कांग्रेस को जब तय करना हो, करे।' उन्होंने कहा कि राहुल की तुलना भाजपा के कई खेमों द्वारा प्रधानमंत्री पद के दावेदार ठहराये जा रहे नरेन्द्र मोदी से नहीं की जा सकती। वर्मा ने कहा 'राहुल गांधी देश के नेता हैं। उन्होंने पूरे देश का दौरा किया है और युवक कांग्रेस तथा एनएसयूआई के रूप में उनके अपने संगठन हैं। मोदी तो मात्र एक राज्य के मुख्यमंत्री ही हैं।' उन्होंने कहा, 'सिर्फ राहुल में ही देश को चलाने की क्षमता है। मोदी देश नहीं चला सकते।' यह पूछे जाने पर कि मोदी ने गुजरात में लगातार तीसरी बार सरकार बनायी है और राहुल बिहार तथा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कोई चमत्कार नहीं दिखा सके, बेनी ने इसे टालते हुए कहा, 'तीसरी बार क्या होता है। ... पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी करीब 40 साल तक प्रधानमंत्री रहे। दिल्ली में शीला दीक्षित चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।'

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:15 PM
यौन उत्पीड़न मामले में अब पाक अंपायर के खिलाफ प्राथमिकी नहीं चाहती मॉडल

मुम्बई। पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ के खिलाफ राहत की खबर है क्योंकि उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली मुम्बई की मॉडल लीना कपूर ने अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने का निर्णय किया है। लीना ने रउफ के खिलाफ करीब छह महीने पहले एक लिखित शिकायत दी थी। ओशिवारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप रूपवते ने पीटीआई से कहा, 'अंपायर रउफ पर यौन उत्नीड़न का आरोप लगाने वाली मॉडल ने हमें बताया है कि अब वह इस मामले को आगे नहीं बढाना चाहती। उसने यह बात हमसे उस समय कही जब हमने जांच के तहत उसे कल अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया।' रूपवते ने कहा, 'उसने हमें लिखित में भी दिया है कि वह अंपायर के खिलाफ पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती।' लीना ने गत वर्ष अगस्त में मुम्बई के बांद्रा उपनगरीय क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त प्रताप दिघावकर कार्यालय को एक लिखित शिकायत में कहा था कि वर्ष 2012 में रउफ ने भारत और श्रीलंका में कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया । दिघावकर ने शिकायत वर्सोवा पुलिस थाने को भेज दी थी हालांकि ओशिवारा पुलिस थाने को उस समय मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया जब वर्साेवा पुलिस ने डीसीपी को एक रिपोर्ट दी जिसमें कहा गया था कि जिस स्थान पर कथित अपराध हुआ वह ओशिवारा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है। लोखंडवाला क्षेत्र में रहने वाली लीना ने पूर्व में आरोप लगाया था कि वह रउफ से गत वर्ष मार्च में श्रीलंका में एक मित्र के माध्यम से मिली थी और दोनों ने एक दूसरे को अपने टेलीफोन नम्बर दिये थे। लीना ने दावा किया कि रउफ ने अपनी वैवाहिक स्थिति बताई थी और यह भी बताया था कि उनके बच्चे हैं लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि उनका धर्म उन्हें एक से अधिक पत्नियां रखने की इजाजत देता है। लीना ने कहा था कि अंपायर ने उसकी कॉल उठाना बंद कर दिया और कुछ दिनों पहले उसने उसे परिचित होने से भी इन्कार कर दिया।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:15 PM
केट फर्जी फोन मामला : रोडियो प्रस्तोताओं पर नहीं चलेगा कोई मुकदमा

लंदन। ब्रिटेन की शाही अभियोजन सेवा का कहना है कि ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज करा रही प्रिंस विलियम की पत्नी केट के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए फर्जी फोन करने वाले दोनों आॅस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चलेगा । इस फर्जी फोन पर प्रस्तोताओं से बात करने वाली भारतीय मूल की नर्स ने आत्महत्या कर ली थी । प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने ब्रिटेन के शाही परिवार का सदस्य होने का ढोंग रच कर किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में फोन कर केट के बारे में जानकारी ली थी । फोन पर प्रस्तोताओं से बात करने के तीन दिन बाद भारतीय मूल की नर्स 46 वर्षीय जसिन्टा सलदाना का शव मिला था । बीबीसी की खबर के अनुसार, ब्रिटेन की शाही अभियोजन सेवा (क्राउन प्रॉसेक्यूशन सर्विस) का कहना है कि हत्या के आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं। ब्रिटेन के इस सेवा के उपप्रमुख मैलकॉम मैकहाफी का कहना है कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले विभिन्न पहलुओं की बाररीकी से जांच की गई है । उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि उस फोन का लक्ष्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था । जो भी घटनाएं हुई वे बहुत दुखदायी हैं । हमने जसिन्टा के परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:16 PM
अब राष्ट्रपति से 'हिन्दी' में रूबरू हों...

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के बारे में अब तमाम जानकारी हिन्दी में उपलब्ध होगी। राष्ट्रपति भवन सचिवालय ने भारत के राष्ट्रपति से जुड़ी वेबसाइट हिन्दी में पेश की है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति से जुड़ी वेबसाइट कल हिन्दी में शुरू की गई जिसमें राष्ट्रपति भवन से लेकर वतर्मान एवं पूर्व राष्ट्रपति के बारे में तमाम जानकारी हिन्दी में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अभी तक राष्ट्रपति के बारे में हिन्दी में वेबसाइट उपलब्ध नहीं थी और अंग्रेजी की वेबसाइट से ही लोग जानकारी प्राप्त करते थे । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पहल पर हिन्दी में वेबासाइट शुरू की गई है। इसमें एक विशेष खंड ''राष्ट्रपति को लिखें' जोड़ा गया है जिससे लोग अपनी बात राष्ट्रपति तक पहुंचा सकते हैं। राष्ट्रपति भवन सचिवालय का हिन्दी प्रकोष्ठ इस वेबसाइट को अपडेट कर रहा है जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने तैयार किया है। हिन्दी में वेबसाइट को काफी आकर्षक बनाया गया है और इसमें वतर्मान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जीवनवृत पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रेस विज्ञप्ति, समारोह, चित्रदीर्घा दिखायी पडती है। वेबसाइट में हिन्दी में वीडियो वीथिका भी जोड़ी गई है जिसमें राष्ट्रपति से जुडे विविध कार्यक्रमों आदि को अपलोड किया गया है। राजमणि ने कहा कि राष्ट्रपति से जुड़ी हिन्दी की वेबसाइट में वे तमाम खूबियां हैं जो अंग्रेजी की वेबसाइट में है। हिन्दी की वेबसाइट में राष्ट्रपति भवन के बारे में विस्तृत जानकारी और सिंहावलोकन प्रस्तुत किया गया है। इसमें मुगल गार्डन और औषधीय गार्डन के बारे में भी जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर राष्ट्रपति भवन के शपथ ग्रहण समारोह और चेन्ज आफ गार्ड के बारे में भी जानकारी मुहैया करायी गई है। इसमें राष्ट्रपति अंगरक्षक और आर्मी गार्ड के बारे में भी जानकारी दी गई है। हिन्दी की वेबसाइट पर पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति की परिसम्पत्तियों के बारे में जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन के भ्रमण के लिए किस प्रकार अनुरोध कर सकते हैं। भारत के राष्ट्रपति से जुड़ी वेबसाइट पर हेल्पलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। हिन्दी की इस वेबसाइट को यू ट्यूब और फेसबुक से भी जोड़ा गया है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:16 PM
पाकिस्तान मंत्रिमंडल ने ईरान पाइपलाइन समझौते को मंजूरी दी

इस्लामाबाद। अमेरिकी दबाव को दरकिनार करते हुये पाकिस्तान सरकार ने ईरान के साथ गैस पाइपलाइन समझौते को आज मंजूरी दे दी। ईरान से आने वाली इस गैस पाइपलाइन का करीब 785 किलोमीअर लंबा हिस्सा पाकिस्तान में होगा और इस पर डेढ अरब डालर की लागत आयेगी। इस पाइपलाइन के जरिये अगले साल के अंत से पाकिस्तान में प्रतिदिन 75 करोड़ घनफुट प्राकृतिक गैस पहुंचेगी। डॉन समाचार पत्र के अनुसार पाइपलाइन की इंजीनियरिंग, खरीदारी, निर्माण और वित्तीय साधन के लिये ईरान की तदबीर एनर्जी और पाकिस्तान की पाकिस्तान इंटरस्टेट गैस कंपनी के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किया जायेगा। ईरान इसके लिए पाकिस्तान को 50 करोड़ डालर की वित्तीय सुविधा उपलब्ध करायेगा। इसका भुगतान 20 वर्ष में होगा और तदबीर एनर्जी ईरान में पड़ने वाले हिस्से में पाइपलाइन बिछायेगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधनों के मामले के सलाहकार असीम हुसैन के अनुसार समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर किये जा चुके हैं और बुधवार को इसे मंत्रिमंडल ने भी इसकी पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा कि यह समझौता दो सरकारों के बीच हुआ है इसलिये इसके लिये प्रतिस्पर्धी बोली लगाने की आवश्यकता नहीं है। डॉन के अनुसार पाकिस्तान में पाइपलाइन पर आने वाले एक अरब डालर के खर्च में करीब आधे की भरपाई चीन से मिले कर्ज से होगी जबकि शेष 50 करोड़ डालर पाकिस्तान में गैस बुनियादी विकास उपकर के जरिये जुटाया जायेगा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस पूरी परियोजना पर आगे और विचार के लिये वित्त, कानून और न्याय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री तथा स्टेट बैंक आॅफ पाकिस्तान के गवर्नर की एक समिति बनाई गई है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:17 PM
माइक्रा, सनी का आटोमैटिक ट्रांसमिशन संस्करण लाएगी निसान

चेन्नई। घरेलू वाहन बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना के तहत जापानी वाहन कंपनी निसान ने आज कहा कि वह जल्द ही भारत में 'माइक्रा' और 'सनी' का आटोमैटिक ट्रांसमिशन संस्करण पेश करेगी। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तोशीयुकी शिगा ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'वित्त वर्ष 2013 में माइक्रा के लिए हम एक सीवीटी संस्करण पेश करेंगे जोकि एक बेहतरीन माइलेज देने वाला संस्करण है।' वर्ष 2010 में पेश की गई माइक्रा निसान मोटर इंडिया की सबसे लोकप्रिय कार है। तोशीयुकी ने कहा कि निसान मोटर की भारतीय आरएंडडी इकाई कंपनी के लोकप्रिय 'दात्सुन' ब्रांड के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। दात्सुन को 2014 में पेश किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दात्सुन एक 'वैश्विक' ब्रांड है, 'हम भारत में इसे 100 प्रतिशत स्थानीय कल-पुर्जों के साथ पेश करने की संभावना तलाश रहे हैं।' उल्लेखनीय है कि निसान मोटर इंडिया और फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो ने यहां के नजदीक ओरागडम में 4,500 करोड़ रुपये के निवेश से एक कारखाना लगाया हुआ है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता चार लाख वाहनों की है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:17 PM
मुंबई की अदालत में होगी सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले की सुनवाई

मुंबई। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सोहराबुद्दीन शेख के कथित फर्जी मुठभेड़ मामला आज एक विशेष सीबीआई अदालत में हस्तांतरित कर दिया, जिससे सात साल पुराने इस मामले के 19 अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन शुरू करने का रास्ता साफ हो गया। इन अभियुक्तों में गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। विशेष सरकारी वकील एजाज खान ने कहा, 'औपचारिक्तायें पूरी करने के बाद मजिस्ट्रेट ने मामला सत्र अदालत को सौंप दिया।' उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल इस मामले को गुजरात से महाराष्ट्र हस्तांतरित कर दिया था क्योंकि सीबीआई ने कहा कि गवाहों को धमकाया जा रहा है और गुजरात में मामले की सुनवायी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से नहीं हो सकती। इस मामले में नाम आने के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहे अमित शाह को मंत्री के पद छोड़ना पड़ा था। उन्हें जुलाई 2010 में गिरफ्तार किया गया और अभी वह जमानत पर रिहा हैं। गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन और उनकी पत्नी कौसर बी को कथित तौर पर गुजरात के आतंकवाद निरोधी दल ने हैदराबाद से अपहृत किया। नवंबर 2005 में गांधीनगर के पास एक कथित फर्जी मुठभेड़ में उनकी हत्या कर दी गयी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:17 PM
तेंदुलकर ने उठाया पटिंग और ड्राइविंग का लुत्फ

अहमदाबाद। क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने यहां केन्सविले गोल्फ एवं कंट्री क्लब का दौरा करके पटिंग और ड्राइविंग में हाथ आजमाये। तेंदुलकर का केन्सविले गोल्फ एवं कंट्री क्लब में घर है। वे गोल्फ कोर्स गये और उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की । खिलाड़ी, प्रशंसक, अधिकारी और केन्सविले के सदस्य इस सीनियर क्रिकेटर से मिलने के लिये उमड़ पड़े। तेंदुलकर को भी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच अच्छा लग रहा था। तेंदुलकर ने शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, रिच बीम, राहिल गंगजी और रीस डेविस जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्राइविंग और पटिंग में हाथ आजमाये। तेंदुलकर ने कहा, 'मैं कई गोल्फ कोर्स पर गया हूं और यहां तक कुछ अवसरों पर मैंने इसमें हाथ भी आजमाए लेकिन जब कोई टूर्नामेंट चल रहा हो तब गोल्फ कोर्स का दौरा करना नया अनुभव है। मैंने वास्तव में इसका लुत्फ उठाया और गोल्फ कोर्स शानदार है। मैंने अन्य कोर्स भी देखे हैं लेकिन मुझे वास्तव में यह पसंद है।' इस स्टार बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में गोल्फ को गंभीरता से लेंगे, उन्होंने कहा, 'मुझे रैकेट से जुड़े खेल पसंद हैं और गोल्फ नहीं खेल सकता। अभी मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है। हो सकता है कि भविष्य में कभी गोल्फ की तरफ ध्यान दूं।' कोर्स में उन्हें क्या खास लगा, इस पर तेंदुलकर ने हंसते हुए कहा, 'मुझे बंकर्स अच्छे लगे। वे बहुत अच्छे दिखते हैं लेकिन उनमें जाना सही नहीं। वह ग्रीन है जिसमें आपको खेलना चाहिए।' तेंदुलकर ने लगभग 25 से 30 गेंद को हिट किया और एक बार भी उनकी हिट खराब नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ शाट की ध्वनि अच्छी लगी।' सचिन ने पटिंग चुनौती में भी भाग लिया जिसमें शिव कपूर और गगनजीत भुल्लर और शिव कपूर उनके साथी थे। उनकी विरोधी टीम में रिच बीम, राहिल गंगजी और रीस डेविस थे। केन्सविले गोल्फ लिविंग ने तेंदुलकर के चेरिटेबल ट्रस्ट को एक लाख रुपये का चेक दिया।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:18 PM
लोकायुक्त मामले में पुनविर्चार को गुजरात ने दायर की याचिका

नई दिल्ली। गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल द्वारा लोकायुक्त पद पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर ए मेहता की नियुक्ति सही ठहराने वाले उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर पुनविर्चार के लिये राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की। पुनविर्चार याचिका में गुजरात सरकार ने न्यायालय से दो जनवरी के निर्णय पर फिर से गौर करने का अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति एफ एम इब्राहिम कलीफुल्ला की खंडपीठ ने इस निर्णय में गुजरात सरकार की याचिका खारिज करते हुये लोकायुक्त पद पर न्यायाधीश आर ए मेहता की नियुक्ति को सही ठहराया था। पुनविर्चार याचिका में गुजरात सरकार ने न्यायालय के 11 जनवरी के एक अन्य निर्णय का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि यदि राज्य के कानून में राज्यपाल द्वारा नियुक्ति से पहले परामर्श की प्रक्रिया में मुख्यमंत्री शामिल हैं तो लोकायुक्त या उप लोकायुक्त पद पर किसी व्यक्ति का चयन करते समय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को नहीं बल्कि मुख्यमंत्री को प्रमुखता देनी होगी। गुजरात सरकार के वकील ने कहा कि पुनविर्चार याचिका पर खुले न्यायालय में सुनवाई के लिये भी एक अर्जी दायर की जायेगी। गुजरात के लोकायुक्त पद पर मेहता की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यपाल कमला बेनीवाल के बीच तीखे मतभेदों के कारण प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा हो गयी थी। मोदी सरकार ने लोकायुक्त नियुक्त करने के राज्यपाल के अधिकार को उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुये कहा था कि मंत्रिपरिषद की सलाह के बगैर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। राज्यपाल का तर्क था कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर उनका निर्णय आधारित है। शीर्ष अदालत ने लोकायुक्त के पद पर मेहता की नियुक्ति को सही ठहराते हुये कहा था कि राज्य सरकार की सलाह के बगैर ही नियुक्ति करने के मामले में राज्यपाल ने अपनी भूमिका के बारे में आकलन कर लिया था।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:18 PM
बुजुर्ग को फंसाया झूठी डकैती कांडों में, चार पुलिसकर्मी हुए दंडित

पटना। बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने सीतामढी जिले के 70 वर्षीय एक बुजुर्ग को डकैती के पांच कांडों में गलत रूप से फंसाने और उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के मामले में कारर्वाई करते हुए एक थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकमिर्यों को दंडित किया। आयोग के सदस्य नीलमणि ने सीतामढी के 70 वर्षीय अजीज नट को डकैती के पांच झूठे मामलों में फंसाने और उसके खिलाफ गलत आरोपपत्र दाखिल करने के मामले में सुनवाई के बाद सीतामढी जिले के रीगा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, रुनीसैदपुर के दो अवर निरीक्षकों देवेंद्र सिंह और वकील सिंह तथा परसौनी थाना के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को दोषी पाते हुए दंडित करने और उनके वेतन से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। आयोग ने नट की शिकायत पर मामले की सुनवाई की और सीतामढी पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर पाया कि 23 मार्च से चार नवंबर 2010 के बीच सीतामढी जेल में बंद रहने के दौरान नट को जिले के परसौनी, रुनीसैदपुर, रीगा में हुए डकैती के पांच कांडों में गलत रूप से फंसाया गया और उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। आयोग ने इस मामले की व्यापक जांच और सुनवाई के बाद थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकमिर्यों को दोषी पाते हुए सरकार को दोषी पदाधिकारियों से एक लाख का जुर्माना वसूल कर पीड़ित को देने का आदेश सुनाया। इसके अलावा चारों पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कारर्वाई करने का निर्देश दिया है। आयोग को प्रशासन से प्राप्त कारर्वाई रिपोर्ट के अनुसार दोषी पदाधिकारियों से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूलने को मंजूरी दे दी गयी है। पीड़ित को मुआवजे का 28 फरवरी 2013 तक भुगतान सुनिश्चित हो जाएगा। इसके अलावा चारों के खिलाफ विभागीय कारर्वाई शुरू की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार नट के खिलाफ डकैती दो मामलों को पुलिस ने सुधारात्मक रिपोर्ट संबंधित अदालत में दाखिल कर समाप्त करवा दिया है, जबकि तीन अन्य में आरोपपत्र में सुधार की कारर्वाई चल रही है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:19 PM
सरकार ने लोकपाल को स्वायत्त इकाई बनाने से रोका : जेटली

नई दिल्ली। भाजपा ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने संसदीय समिति की दो महत्वपूर्ण सिफारिशों को मानने से इंकार करके लोकपाल को स्वायत्त इकाई बनाने से रोका और इसे कथित रूप से कमजोर बना दिया है। लोकपाल पर संसद की प्रवर समिति के सदस्य और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने लोकपाल के आदेश पर मामलों की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों पर लोकपाल के पूर्ण नियंत्रण का प्रावधान नहीं किए जाने की खास तौर पर आलोचना की। उन्होंने सरकार द्वारा समिति की उस सिफारिश को स्वीकार नहींं किए जाने की भी आलोचना की जिसमें सुझाया गया था कि किसी आरोपी लोकसेवक के खिलाफ औपचारिक मुकदमा शुरू होने से पहले उसे उसका पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए। जेटली ने कहा कि सरकार का यह पक्ष उपर से देखने में भले ही प्राकृतिक न्याय के अनुरूप क्यों नहीं लगे, लेकिन यह लोकसेवक के खिलाफ जांच को अप्रभावी बना देगी। भाजपा नेता ने कहा कि कैबिनेट द्वारा मंजूर किया गया लोकपाल विधेयक इस मायने में भी त्रुटिपूर्ण है कि लोकपाल की नियुक्ति पर 'सरकार का अच्छा खास नियंत्रण रहेगा और लोकपाल जिस एजेंसी से भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराएगा वह भी पूरी तरह सरकार के नियंत्रण में रहेगी।' उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया भी ऐसी बनाई गई है कि उसमें स्वतंत्र जांच लगभग असंभव होगी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:19 PM
रॉ, गुप्तचर ब्यूरो को संसद के प्रति जवाबदेह बनाने को दायर याचिका विचारार्थ स्वीकार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय रॉ, गुप्तचर ब्यूरो और एनटीआरओ को संसद तथा दूसरी संवैधानिक संस्थाओं की निगरानी के दायरे में लाने के लिये दायर याचिका पर विचार के लिये तैयार हो गया है। प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस संबंध में याचिका में उठाये गये मुद्दों पर सवाल उठाते हुये कहा कि उन्हें नहीं लगता कि न्यायालय ऐसा कोई निर्देश दे सकता है। लेकिन न्यायालय पश्चिमी देशों की तरह ही रॉ, गुप्तचर ब्यूरो और एनटीआरओ के वित्तीय खातों की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से अंकेक्षण कराने और संसद की निगरानी के निर्देश हेतु जनहित याचिका पर विचार के लिये तैयार हो गया। यह जनहित याचिका सेन्टर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटीगेशंस ने दायर की है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये एजेन्सियां राजनीतिक उद्देश्यों के लिये धन का दुरुपयोग कर रही हैं और ऐसी स्थिति में इन्हें संसद के प्रति जवाबदेह बनाने की तत्काल आवश्यकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल दीवान और वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र लोकतांत्रिक देश है जिसकी गुप्तचर एजेन्सियों की कानून की नजर में कोई वैधता नहीं है और वे जनता या संसद के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। उनका कहना था कि ये एजेन्सियां कानूनी प्रावधानों के बगैर ही काम कर रही हैं, इसलिए यह संविधान के अनुच्छेद 21 में प्रदत्त कानून के विपरीत है। इस पर न्यायाधीशों ने कहा कि यह नीतिगत मामला है जिसका निर्णय केन्द्र करेगा लेकिन जब दीवान ने कहा कि इससे पहले भी नीतिगत मामलों में न्यायालय ने आदेश दिये हैं तो वे इस याचिका पर विचार के लिये तैयार हो गये। न्यायालय इस मामले में अब 11 फरवरी को सुनवाई करेगा।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:19 PM
राज ठाकरे को मनसे का शिवसेना में विलय कर देना चाहिए : अठावले

मुंबई। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) नेता रामदास अठावले ने कहा कि राज ठाकरे को अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का शिवसेना में विलय कर देना चाहिए। शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन का हिस्सा अठावले ने संवाददाताओं से कहा, 'राज को शिवसेना में मनसे का विलय कर लेना चाहिए। हम इसका स्वागत करेंगे।' पूर्व लोकसभा सदस्य अठावले ने कहा, 'मनसे राजनीतिक विकल्प नहीं है। वतर्मान में सत्तारुढ़ कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का मजबूत विकल्प शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन है। अगर राज ठाकरे शिवसेना में आते हैं तो हमारा गठबंधन राज्य विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत लाएगा।'

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:20 PM
पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने की परवेज मुशर्रफ की तारीफ

नई दिल्ली। पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत) वी के सिंह ने साल 1999 में भारतीय सीमा क्षेत्र के करगिल में काफी अंदर तक घुस आने के कारण पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक सैन्य कमांडर के 'साहस' को दिखाता है। साल 2010 से 2012 तक भारतीय थलसेना के प्रमुख रहे सिंह ने कहा कि भारत की तरफ से कुछ 'गलतियां' हुईं जिससे पाकिस्तानी सेना को भारतीय सीमा में दाखिल होने और मुशर्रफ को सुरक्षित वापस जाने में मदद मिली । सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जहां तक जनरल मुशर्रफ की बात है, मैं इसे दो तरह से देखता हूं । पहला, सैन्य कमांडर के तौर पर, भारतीय सीमा के 11 किलोमीटर भीतर तक आकर अपने सैनिकों के साथ एक रात बिताने के लिए मैं जनरल मुशर्रफ की तारीफ करूंगा । यह एक सैन्य कमांडर का साहस कहा जाएगा कि वह जानते हुए भी इतनी दूर तक आ गया कि वहां खतरा है ।' उन्होंने कहा, 'दूसरा, हमारी तरफ क्या हो रहा था आप सभी जानते हैं । सारे तथ्य आपके सामने हैं । हमने उन्हें जाने क्यों दिया ? हमने उन्हें दाखिल क्यों होने दिया ? मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि कुछ गलतियां हुईं जिसे दुरुस्त करने की जरूरत है ।' जनरल सिंह पाकिस्तानी सेना के एक सेवानिवृत अधिकारी के उस खुलासे के बाबत अपना बयान दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि 1999 में करगिल में युद्ध शुरू होने से तीन महीने पहले मुशर्रफ ने एक रात अपने सैनिकों के साथ बितायी थी । पूर्व थलसेनाध्यक्ष ने कहा कि यह खुलासा इस बात की तस्दीक करता है कि पाकिस्तान ने ही करगिल की जंग शुरू की थी । उन्होेंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तानी सेना ने ही करगिल जंग की शुरुआत की थी । इसमें कुछ भी नया नहीं है ।' सिंह ने कहा कि पाकिस्तान झूठ बोलता रहा है और अब तो उसके अधिकारी भी हमारे रुख की पुष्टि कर रहे हैं । मुशर्रफ ने एक हेलीकॉप्टर में नियंत्रण रेखा पार की थी और भारतीय सीमा के 11 किलोमीटर अंदर तक आकर एक रात अपने सैनिकों के साथ बितायी थी । पाकिस्तान की थलसेना की मीडिया शाखा में आला अधिकारी रहे कर्नल (सेवानिवृत) अशफाक हुसैन ने हाल ही में खुलासा किया है कि मुशर्रफ 28 मार्च 1999 को नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में 11 किलोमीटर तक का सफर किया । हुसैन के मुताबिक मुशर्रफ के साथ 80 ब्रिगेड के तत्कालीन कमांडर ब्रिगेडियर मसूद आलम भी थे । उन्होंने जिकरिया मुश्तकार नाम की जगह पर रात गुजारी । इस जगह पर कर्नल अमजद शब्बीर की अगुवाई में पाकिस्तानी सेना मौजूद थी । जनरल सिंह ने यह भी कहा, 'जंग सिर्फ सेना नहीं लड़ती । इसे सियासी जमात का समर्थन भी होना चाहिए । जब उन्हें राजनीतिक समर्थन नहीं मिला तो उन्हें वापस जाना ही था ।'

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:20 PM
मौत की सजा देना समस्या का समाधान नहीं: जेवियर

नई दिल्ली। न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की सिफारिशों का स्वागत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आज कहा कि मौत की सजा समस्या का कोई समाधान नहीं है और सरकार को निश्चित तौर पर ऐसे एहतियाती कदम उठाने चाहिए ताकि यह तय किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न हों । इंडिया सोशल इंस्टीट्यूट के कायर्कारी निदेशक ए जोसेफ जेवियर एस जे ने कहा, 'हम नहीं मानते कि मौत की सजा कोई सही समाधान है । ऐसे अपराध फिर न हों इसके लिए सरकार को निश्चित तौर पर एहतियाती कदम उठाने होंगे ।' मौत की सजा का विरोध करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला संगठन (आइवा) की महासचिव सुधा सुंदररामण ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:21 PM
अवैध रूप से भारत आने वाली दो उज्बेक महिलाओं को नहीं मिली जमानत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन जांच के दौरान फर्जी वीजा के साथ पकड़ी गईं दो उज्बेक महिलाओं को जमानत देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने दावा किया है कि ये महिलायें एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सुराग मुहैया करा सकती हैं। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट समीर वाजपेयी डिलनोजा जुरैया और मामाडालिविया डिल्बर की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि वे ना केवल भारत में अवैध रूप से 'अधिक समय तक' रहीं बल्कि वे अनेक फर्जी वीजा भी इस्तेमाल कर रही थीं। अदालत ने कहा, 'आरोपियों के खिलाफ आरोप गंभीर हैं। आरोपियों ने कथित रूप से जानबूझकर पूर्वनियोजित तरीके से कार्य किया। वे ना केवल भारत में अवैध रूप से 'अधिक समय तक' रहीं बल्कि वे कथित अनेक फर्जी वीजा भी इस्तेमाल कर रही थीं।'

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:21 PM
विदेशी छात्रा के साथ बलात्कार, रिसोर्ट प्रबंधक हिरासत में

उमरिया/शहडोल (मप्र)। उमरिया जिले के बांधवगढ में एक विदेशी छात्रा के साथ कथित बलात्कार की खबरों के सामने आने के बाद उमरिया पुलिस ने रिसोर्ट के मैनेजर दीपक विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया है और उस कमरे को सील कर दिया है, जिसमें वह छात्रा ठहरी थी। पुलिस सूत्रों ने दीपक विश्वकर्मा को खजुराहों के नजदीक मंडला ग्राम से हिरासत में लिया गया है। साथ ही रिसोर्ट के कमरा नंबर एक को भी सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरिया से यहां घूमने आयी एक 23 वर्षीया छात्रा ने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि पिछले माह जब वह बांधवगढ घूमने गयी तो वहां जंगल इन रिसोर्ट में ठहरी थी। उसने आरोप लगाया है कि 14 जनवरी को वहां उसे बीयर में नशीला पदार्थ मिला दिया गया और बेहोश हो जाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया गया। यह रिसोर्ट रीवा के गुढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह के पुत्र दुष्यंत सिंह का है। छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस घटना के बाद वह डर गयी थी जिसके चलते उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी लेकिन बाद में आने साथियों की सलाह पर उसने औरंगाबाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। उधर, दुष्यंत ने बताया कि उनके रिसोर्ट के रजिस्टर के अनुसार कोई भी विदेशी महिला 14 जनवरी की रात वहां नहीं रुकी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। दूसरी तरफ रिसोर्ट के एक वेटर मोनू यादव ने बताया कि विदेशी महिला रिसोर्ट में रुकी थी और 14 जनवरी की रात उससे छह बीयर की बोतल मंगायी गयी थीं और वे लोग रिसोर्ट के लॉन में आग तापने के दौरान बीयर पी रहे थे। मोनू यादव ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि रात दस बजे उसे वहां से यह कहकर भगा दिया गया कि सुबह जल्दी उठना है और उसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी उसे नहीं है। इस मामले को लेकर पुलिस गोपनीयता बरत रही है। आज सुबह पता चला था कि उक्त युवती महाराष्ट्र पुलिस के साथ यहां पहुंचने वाली है। लेकिन कोई भी अधिकारी इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं है कि वह युवती उमरिया पहुंची या नहीं। पुलिस महानिरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा ने 'भाषा' को फोन पर इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में अभी उमरिया में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही वे कुछ कहने की स्थिति में होंगे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:21 PM
हुर्रियत के अलगाववादी धड़े ने अमरनाथ यात्रा कार्यक्रम का विरोध किया

श्रीनगर। सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कानफ्रेंस के अलगाववादी धड़े ने आज श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से घोषित 55 दिनों के अमरनाथ यात्रा कार्यक्रम का विरोध किया और कहा कि उसका परामर्श मंडल इस फैसले के सभी पहलुओं पर विचार के लिये जल्द बैठक करेगा। संगठन के प्रवक्ता अयाज अकबर ने एक बयान जारी कर कहा, 'हुर्रियत 2013 के अमरनाथ यात्रा कार्यक्रम को सीधे तौर पर खारिज करता है।' गौरतलब है कि राज्यपाल एन एन वोहरा की अध्यक्षता में कल दिल्ली में हुयी बोर्ड की बैठक में फैसला किया गया कि इस साल 28 जून से 55 दिनों की यात्रा शुरू होगी, यात्रा की अवधि पिछले साल 37 दिन थी। हुर्रियत क्षेत्र की परिस्थितिकि को नुकसान की दलील देकर कई बार इस यात्रा की अवधि कम करनी की मांग करती आयी है। संगठन के प्रवक्ता ने कहा एसएएसबी की ओर से घोषित कार्यक्रम दर्शाता है कि 'सत्ता के अंदर भी एक सत्ता मौजूद है।' प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के लोग यात्रा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी चीज को मंजूर नहीं करेगी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:22 PM
युवती को अपहृत कर 12 दिन तक किया देह शोषण

सागर (मप्र)। जिले के नरयावली थानांतर्गत युवती को गांव का ही एक युवक अपहृत कर जंगल में ले गया और 12 दिनों तक युवती का कथित रूप से बलात्कार करता रहा। इस कृत्य में उसके साथ उसके दो साथी भी शामिल थे। नरयावली थानांतर्गत ग्राम टीला बुजुर्ग के निवासी रामावतार अहिरवार का आरोप है कि 15 जनवरी की सुबह उसकी बहन जब सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई तभी गांव का ही एक युवक भगवान सिंह लोधी उसे जबरन जंगल में ले गया। वह उसे वहां 12 दिनों तक रखे रहा। पीड़िता के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका। एक दिन मौका देखकर युवती ने आरोपी युवक के मोबाइल से घर फोन लगाकर घटना एवं जगह की सूचना दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. आर. तेनीवार ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मुख्य आरोपी भगवान सिंह एवं उसके सहयोगी जयराज सिंह तथा गुल्ले के खिलाफ बलात्कार, अपहरण व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों के मुताबिक युवती को भगा ले जाने के कृत्य में भगवान सिंह के साथ उसके दो मित्र भी शामिल थे। परिजनों के मुताबिक पीड़िता संक्रांति के पर्व पर मायके आए हुई थी। उसका करीब दो साल पहले विवाह हुआ था। नन्ही देवरी के पास भर्दी गांव में उसकी ससुराल है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:23 PM
प्रेमी ने प्रेमिका को धुंआधार जलप्रपात में धक्का देकर की थी हत्या

जबलपुर। शादी के दवाब से घबराकर प्रेमी ने प्रेमिका को धुआंधार में धकेल दिये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पनागर थाना प्रभारी खुर्शीद खान ने बताया कि गुरुनानक वार्ड निवासी श्रद्धा पटेल गत 21 जनवरी से घर से लापता थी। इसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवायी थी। युवती का शव 29 जनवरी को नमर्दा नदी के सरस्वती घाट में उतराते हुए मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने विवेचना में पाया कि युवती के विलगवां पनागर निवासी मुरारी उर्फ अजय पटेल से प्रेम संबंध थे। श्रद्धा के गायब होने के बाद अजय उसके घर अपना लेपटाप लेने पहुंचा था। पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। युवक ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा व उसके बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे। श्रद्धा उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी जबकि वह उसके साथ शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए योजना के तहत वह उसे धुआंधार घुमाने ले गया। धुआंधार के व्यू प्वाइंट में फोटो खींचने के बहाने खडा कर उसने श्रद्धा को नमर्दा नदी में धक्का दे दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:23 PM
गोरड़ गांव में दिल्ली पुलिस के जवान ने युवती से बलात्कार किया

सोनीपत। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव गोरड़ में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है । दुष्कर्म करने वाला युवक दिल्ली पुलिस में कार्यरत है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । उसे कल जिला अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस के अनुसार गोरड़ गांव की एक युवती खेतों में चारा आदि लेने गई हुई थी । दिल्ली पुलिस में कार्यरत इसी गांव का कृष्ण भी खेतों में गया हुआ था । उसने लड़की को अकेला देखा और कथित रूप से उसका बलात्कार किया । सूचना मिलते थाना प्रभारी सोमवीर व पुलिस उपाधीक्षक बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे । पुलिस ने महिला का सामान्य अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया जहां उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई । बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे शनिवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:24 PM
यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियों की टक्कर में बच्ची की मौत, 30 घायल

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में 'जीरो प्वाइंट' से 24 किलोमीटर दूर जेवर में यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियों की टक्कर में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आगरा की तरफ जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे के बायीं तरफ 24 किलोमीटर प्वाइंट पर करीब 20 गाड़ियों में टक्कर हो गयी।' उन्होंने कहा, 'घने कोहरे के कारण नोएडा से आगरा जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस कैंटर से टकरा गयी। इस वजह से एक दिशा में चल रहे कई वाहन आपस में जा टकराये।' अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लगभग 30 लोगों को एंबुलेंस द्वारा कैलाश अस्पताल ले जाया गया। कैलाश अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि सुहाना नाम की दो वर्षीय बच्च्ी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर हालत होने की वजह से तीन लोगों को आईसीयू में रखा गया हैंं। कई लोगों को कई जगह चोटें आयी हैं। लगभग 12 लोगों को मामूली चोटें आयी थीं, इस वजह से मरहम पट्टी कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। पुलिस के अनुसार वाहन चालकों को व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दी गयी थी कि कोहरे के कारण वह वाहन धीरे चलायें पर वह तेज गति से ही आगे बढते रहे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:24 PM
भुजबल और उनके परिवार के संबंध वास्तवाडे से : सोमैया

मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कल आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग मंत्री छगन भुजबल और उनके परिवार का झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी सहयोगी अनिल वास्तवाडे के साथ संबंध था। वास्तवाडे करोड़ों रुपए के धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। सोमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मांग की कि वास्तवाडे के साथ भुजबल के वित्तीय लेनदेन की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच करायी जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भुजबल के भतीजे और नासिक के सांसद समीर भुजबल ने वास्तवाडे से 15 जुलाई से एक अगस्त 2010 के बीच जकार्ता में मुलाकात की थी। सोमैया ने आरोप लगाया कि जकार्ता में एक कोयला खान क अधिग्रहण के लिए हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन हुआ था। तेलगी घोटाले में आरोपी अंतिम तोतला भी उस बैठक में मौजूद था। उन्होंने दावा किया कि भुजबल की कंपनी आर्मस्टांग एनर्जी प्रा लि एक लाख रुपए की चुकता पूंजी से शुरू हुयी थी और वह 25 करोड़ रुपए के नुकसान में चल रही है। उन्होंने सवाल किया, 'कोई कंपनी जिसने अभी तक बिजली उत्पादन शुरू नहीं किया है, कैसे दूसरे देश में कोयला खदान खरीद सकती है?' छगन भुजबल ने आरोपों को गलत और निराधा बताते हुए कहा कि उनकी छवि करने के लिए ऐसा किया गया है। भुजबल ने कहा, 'मैं अपने जीवन में कभी भी जकार्ता नहीं गया। करीब 20 साल पहले मैं सिंगापुर गया था। मैं अनिल वास्तवाडे को नहीं जानता और मैंने कभी उनसे भेंट नहीं की। सोमैया ने जिस समय के बारे में दावा किया है, मैंने उस संबंध में जांच की और पाया कि मैं और मेरा बेटा पंकज मुंबई में विधानमंडल की कायर्वाही में शामिल थे।' भुजबल के अनुसार उनके भतीजे समीर एक कोयला खदान अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में हैं और इस वजह से उन्होंने कई बार जकार्ता की यात्रा की है। भुजबल ने कहा, 'इस संबंध में सौदा अभी होना है। अधिग्रहण के लिए 15 से 20 करोड़ रुपए की जरूरत थी और इसका हस्तांतरण आरबीआई के द्वारा किया गया न कि हवाला द्वारा।' उन्होंने कहा कि अंतिम तोतला कोई तस्कर नहीं बल्कि राकांपा के कार्यकर्ता हैं। तेलगी मामले के समय उनका नाम सामने आया था और सीबीआई को उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:25 PM
एक और भाजपा विधायक ने कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दिया

मडिकेरी। कर्नाटक में सत्तारूढ भाजपा की मुश्किलें बढाते हुए आज एक और असंतुष्ट पार्टी विधायक ने इस्तीफा दे दिया जो केजेपी के प्रति निष्ठावान हैं। तारिकेरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डी एस सुरेश बेंगलूर से मडिकेरी पहुंचे और उन्होंने कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष के जी बोपैया को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। दरअसल सुरेश पहले बेंगलूर में अपना इस्तीफा सौंपने विधानसभाध्यक्ष कार्यालय पहुंचे थे लेकिन बोपैया वहां नहीं थे। उन्होंने विधानसभा सचिव ओमप्रकाश को अपना त्यागपत्र देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उसे लेने से इनकार कर दिया कि वह इसके लिए अधिकृत नहीं है। अपनी बात पर अड़े सुरेश बेंगलूर से सीधे मडिकेरी पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधायक बी पी हरीश भी थे। सुरेश ने 23 जनवरी को ही 12 अन्य असंतुष्ट भाजपा विधायकों के साथ इस्तीफा देना चाहा था। उनतीस जनवरी को 12 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने में देरी को लेकर आलोचना के शिकार हो चुके बोपैया ने कहा, 'मुझे सुरेश का त्यागपत्र मिल गया है। मैं आगे की कायर्वाही करूंगा।' यह पहली बार नहीं है कि विधायकों को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए विधानसभाध्यक्ष को ढूंढ़ने जाना पड़ा है। इससे पहले बी श्रीरामलू को भी अपना इस्तीफा सौंपने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा था। श्रीरामलू ने बीएसआर कांग्रेस नामक नयी पार्टी बना ली है। तेईस जनवरी को जब 13 विधायक अपने त्यागपत्र सौंपने विधानसभाध्यक्ष के कार्यालय गए थे तबवह शहर से बाहर थे। बाद में 29 जनवरी को इनमें से 12 के इस्तीफे सौंपने के कई घंटे बाद मंजूर किए गए थे। यदि सुरेश का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 104 रह जाएगी। कांग्रेस के पास 71 और जनता दल सेकुलर के पास 26 विधायक हैं, सात निदर्लीय हैं जिसमें एक भाजपा सरकार के पक्ष में है तथा विधानसभाध्यक्ष हैं। सुरेश का इस्तीफा चार फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले आया है और इससे सत्तारूढ दल की परेशानी बढ़ गयी है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:25 PM
रविवार से दक्षिणपूर्व में मौसम का मिजाज रौद्र होगा: मौसम विभाग

नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और दक्षिणपूर्व के मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ेगा और वहां बहुत तेज बारिश होगी तथा बफर्बारी होगी। मौसम विभाग ने कहा कि पवर्तीय राज्यों में प्रशासन को खबरदार कर दिया गया है कि मौसम के मिजाज में परिवर्तन के चलते सड़क परिवहन बाधित हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक एल. एस. राथौड़ ने बताया कि मौसम की इस तीखे मिजाज से फलों की फस्लों को फायदा होने की उम्मीद है, लेकिन यह खेतों में खड़ी सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्राखंड के पवर्तीय राज्यों में सड़क परिवहन को बाधित कर सकता है। राथौड़ ने कहा, 'दक्षिणपूर्व भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट ओलावृष्टि गतिविधि के साथ तूफान की शक्ल में चरम मौसम स्थिति की संभावना है।' उन्होंने कहा कि मौसम की यह स्थिति दक्षिणपूर्व पहाड़ियों से उत्तर के मैदानी इलाकों तक और यहां तक कि गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य प्रदेश तक को अपने दायरे में लेगी। राठौड़ ने बताया कि अस्थाई मौसम प्रणाली के तीन फरवरी की शाम को शुरू होने की उम्मीद है और दो दिन बाद अपने चरम में पहुंचेगी। उनसे जब पूछा गया कि कौन कौन से इलाके मौसम के मिजाज में तब्दीली महसूस करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चार फरवरी और पांच फरवरी को व्यापक या जबरदस्त बारिश या बफर्बारी की उम्मीद की जा रही है।' राठौड़ ने बताया, 'मैदानी इलाकों में इसकी उम्मीद दिल्ली समेत उत्तर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों तक की जा रही है।' उन्होंने बताया कि इन इलाकों में सड़क परिवहन अधिकारियों को चेतावनी भेज दी गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में जबरदस्त बफर्बारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद किया जा सकता है। खेती पर प्रभाव के बारे में राठौड़ ने बताया कि यह सरसों की फस्ल को नुकसान पहुंचा सकता है। राठौड़ ने कहा, 'बारिश खेती के लिए हमेशा अच्छी होती है। प्रधान फस्ल - गेहुं के लिए यह बहुत ही अच्छी है। अगर ओले पड़ते हैं तो दूसरी प्रमुख फस्ल, पहले या बहुत पहले बोई सरसों के लिए स्थानीय रूप में उन्हें कुछ नुकसान हो सकता है।'' उन्होंने बताया कि मौसम की यह असामान्य स्थिति खास तौर पर सेब, आलुबुखारा, शफ्तालू और खूबानी तथा दक्षिणपूर्व क्षेत्र की विशिष्ट बागबानी के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:26 PM
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे ने प्रदेश में 35 सीटें चिन्हित कीं

सागर। मप्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चें ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिये 35 ऐसी सीटे चिन्हित की हैं, जहां 15 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम आबादी है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष शेख हिदायतुल्ला ने आज बताया कि मोर्चा आगामी विधानसभा चुनावोें में जीतने योग्य प्रत्याशियों को टिकट देने की मांग करेगी। उन्होंने बताया कि मोर्चे ने अभी तक प्रदेश में करीब 35 ऐसी सीटें चिन्हित की हैं, जहां 15 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कांग्रेस की चुनौती को गंभीर बताए जाने संबंधी खबरों से जुड़ें एक सवाल के जवाब में शेख ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का संगठन खस्ताहाल जरुर हैै। लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते भाजपा, कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दल अब तक अल्पसंख्यकों का हितैषी होने का महज दिखावा करता आया है, जबकि भाजपा ने इस वर्ग के कल्याण के लिए ठोस काम किए हैं। इसी के चलते अल्पसंख्यकों का कांग्रेस से मोह भंग होता जा रहा है। हिदायतुल्ला ने बालीवुड अदाकार शाहरुख खान को सुरक्षा देने संबंधी पाकिस्तान के एक मंत्री के बयान को हाल ही में भारतीय सैनिक के साथ किए गए सलूक से दुनिया का ध्यान हटाने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान देश में असुरक्षित होते तो वह यहां रहकर शोहरत एवं दौलत कैसे कमा पाते।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:32 PM
मनरेगा में दूसरी हरित क्रांति लाने की पूरी क्षमता : सोनिया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कृषि उतपादन बढाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का इस्तेमाल किये जाने की पुरजोर वकालत करते हुए आज कहा कि यह योजना भारत में दूसरी हरित क्रांति लाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है । सोनिया ने मनरेगा कानून के लागू होने के सात साल पूरे होने के मौके पर यहां आयोजित एक सम्मेलन में कहा, ‘मेरा यह मानना है कि मनरेगा में कृषि उत्पादन में बढोत्तरी करने की जबर्दस्त क्षमता है जिसका कि हमने आज की तारिख में पूरी तरह दोहन नहीं किया है । इसमें बहुत सारी संभावनायें हैं । इसमें न सिर्फ गावों में सामुदायिक संपत्ति के श्रृजन की प्रचुर संभावना है बल्कि इसमें लघु एवंम मध्यम किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, भूमि विकसित करने और कृषि को बढावा देने की भी बहुत संभावना है।’ उन्होंने कहा कि कृषि में आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के साथ इस योजना को जोड़ कर किसानों की उपज को गई गुणा बढाया जा सकता है । इसमें कोई शक नहीं कि दूसरी हरित क्रांति के हमारे सपने को पूरा करने में मनरेगा एक बड़ी भूमिका निभा सकती है । इस मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में इस योजना को और ज्यादा कारगर बनाने पर जोर देते हुए बताया कि इस योजना के तहत मंजूर कामों की सूची में 30 नये काम जोड़े गये हैं । इनमें से ज्यादातर का जोर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजी रोटी उपलब्ध कराने पर है। संप्रग अध्यक्ष ने इस योजना को उचित ढंग से लागू करने की दिशा में आ रही चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि हम अकसर भ्रष्टाचार और योजना के लिए आवंटित धन का गलत तरीके से इस्तेमाल की शिकायतें सुनते हैं । इस पर रोक लगाना बहुत ही जरूरी है । सोनिया ने कहा कि सरकार सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के आधुनिक साधनों के जरिये इसकी कमियों को कम करने के लिए कदम उठायेगी साथ ही समय पर और नियमों के मुताबिक सोशल आडिट होना जरूरी है । सोनिया ने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर पर मनरेगा योजना में महिलओं की भागीदारी हालांकि पुरूषों के लगभग बराबर है लेकिन अभी भी कई राज्य हैं जहां या तो सूचना के अभाव या कार्यस्थलों पर सुविधाओं के अभाव के चलते महिलाएं भागीदारी करने में सक्षम नहीं हो रही हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि इन समस्याओं को दूर किया जाए। वामपंथी आतंकवाद से प्रभावित जिलों में यह योजना सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली माध्यम बन गयी है । इन इलाकों में इसे अधिक मजबूती से लागू किए जाने की जरूरत है।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लोगों को सीधा आर्थिक फायदा पहुंचाने के अलावा इस योजना ने हमको बहुत से अप्रत्यक्ष लाभ भी दिये हैं । इसकी वजह से मजबूर होकर घर से पलायन करने वालों की संख्या अब कम होती जा रही है । प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में इसके अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मनरेगा कानून से हमारी ग्रामीण आबादी की वित्तीय स्थिति में तेती आयी है । बैंकों में चार करोड़ से ज्यादा खाते खोले गये हैं और इससे भी ज्यादा डाकघरों में खाते खोले गये हैं। ये खाते हमारी ग्रामीण आबादी को सीधी नगदी अंतरण योजना से भी फायदा पहुंचाने में मदद करेंगे । उन्होंने कहा, ‘इस योजना से जुड़े हुए लोगों के तजुर्बों को मैंने ध्यान से सुना । हमें इन अनुभवों से सीख लेते हुए योजना को और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ग्रामीण विकास मंत्रालय से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह राज्य सरकारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करे कि पंचायतों को भरपूर तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी जा सके । मैं मंत्रालय से यह भी अनुरोध करना चाहंूगा कि वह अब तक की उपलब्धियों की बुनियाद पर काम करते हुए इस योजना को और प्रभावी बनाने की कोशिश करे।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके अलावा सूचना तकनीक का इस्तेमाल भी इस योजना के सिलसिले में कई आधुनिक तरीकों से किया जा रहा है । इससे शासन को बेहतर बनाने और सरकारी काम में पारदर्शिता तथा जवाबदेही बढाने में मदद मिली है और आगे भी इसकी बहुत संभावना है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:32 PM
महंगाई को लेकर कांग्रेस पर राजग का चौतरफा हमला

पटना। देश में डीजल की कीमतों में हर महीने बढोतरी के केंद्र के प्रस्ताव और महंगाई में बढोतरी को लेकर राजग के दोनों घटकों जदयू और भाजपा ने आज कांग्रेस और संप्रग सरकार पर चौतरफा हमला बोला। राजग के प्रमुख घटक जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम से इतर महंगाई के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र में जबतक कांग्रेस की सरकार है महंगाई पर काबू पाना मुश्किल है। महंगाई बढाने में कांग्रेस पार्टी को बहुत आनंद आता है। सभी चीजों की कीमतें बढ रही हैं।’ मुख्यमंत्री से डीजल की कीमतों और प्याज की बढती कीमतों के बारे में प्रश्न किया गया था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस और केंद्र की यह सरकार बेशर्मी के साथ महंगाई बढा रही है। जब तक कांग्रेस रहेगी महंगाई रहेगी।’ केंद्र सरकार द्वारा डीजल की कीमतों में प्रति माह 40 से 50 पैसे की प्रति लीटर बढोतरी के विचार पर भाजपा सांसद ने कहा, ‘सरकार कह रही है कि वह रोज रोज 40 से 50 पैसे पेट्रोलियम की कीमतें बढाएंगे लेकिन कांग्रेस को पता होना चाहिए कि इससे रोज उसके 40-50 लाख वोट कम होंगे। जितना पैसा कीमत वे बढाएंगे, उतने लाख वोट उनके कम होंगे।’ शाहनवाज ने कहा, ‘केंद्र के पास कोई नीति नही है। यह सरकार कंपनी के भरोसे जनता को छोड़ रही है। यह सरकार कंपनियों की चिंता से दुबली होती जा रही है। कांग्रेस को आम आदमी की चिंता नहीं है।’ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह सरकार जब से आयी है तब से महंगाई, घोटाले, और बेरोजगारी बढ रही है। महंगाई, घोटाले, बेरोजगारी, खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लेकर पहले भी तीन बार भारत बंद हो चुका है। इस चुनौती से कैसे निपटना है दिल्ली में इसकी हम रणनीति बनाएंगे।’ उन्होंने कहा कि 21 फरवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र में महंगाई पर घेरने के लिए राजग की बैठक में रणनीति बनेगी। इस चुनौती का मुकाबला समूचा विपक्ष और एनडीए गोलबंद होकर किस प्रकार करेगा इस पर निर्णय दिल्ली में होगा।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:33 PM
भाजपा हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाली पार्टी नहीं है :राजनाथ

नई दिल्ली। गुजरात में हुए 2002 के दंगों को लेकर आलोचनाओं का शिकार रही भाजपा ने आज दावा किया कि उसे सुनियोजित षड्यंत्र के तहत बदनाम किया गया है और वह हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाली पार्टी नहीं है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि भाजपा का विभाजन और भेदभाव की राजनीति में यकीन नहीं है। उन्होंने उनसे अपील की कि वे ‘भाजपा के बारे में बड़े पैमाने पर फैले इस भ्रम को दूर करने में मदद करें।’ मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा, ‘हमारे विरोधी दल आरोप लगाते हैं कि भाजपा हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाली पार्टी है। ...मैं आपसे एक अपील करना चाहता हूं। अगर कोई बड़े पैमाने पर फैलाए गए इस भ्रम को दूर कर सकता है तो वह सिर्फ आप लोग कर सकते हैं और यह शुरूआत दिल्ली से होनी चाहिए।’ इस बात पर उन्होंने जोर दिया कि भाजपा की विचारधारा लोगों के बीच विभाजन करने पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारी विचारधारा और राजनीतिक विचार सिर्फ यह पैगाम देना चाहते हैं कि हम इंसानों के बीच दुश्मनी पैदा करना नहीं चाहते हैं और हम विभाजन पैदा करके अपनी सरकार नहीं बनाना चाहते हैं।’ पार्टी के नए अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर हम सरकार बनाना चाहेंगे तो हम उसे इंसानियत और इंसाफ की बुनियाद पर बनाएंगे।’ कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि उसके शासन में कहीं अधिक दंगे हुए हैं। सिंह ने कहा, ‘भाजपा को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत लगातार बदनाम किया गया है। आप सबने केन्द्र में हमारी सरकार देखी है, जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। कौन यह कह सकता है कि हमने इंसानों के बीच इख्तिलाफ पैदा करके राजनीति की है।’

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:33 PM
सामूहिक बलात्कार के दो आरोपियों ने नाबालिग होने का दावा किया

मुजफ्फरनगर। कम उम्र की लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोपी दो लोगों ने यहां स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर खुद के नाबालिग होने का दावा किया और मामले की सुनवाई किशोर न्याय अदालत में किये जाने की मांग की। आशु और नितिन पाल पर नौ जनवरी को पांच अन्य लोगों के साथ एक नाबालिग लड़की का अपहरण और बलात्कार करने का आरोप है। इन्होंने अदालत में अपने दावे के समर्थन में स्कूल परित्याग प्रमाणपत्र पेश किया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्वनाथ ने दोनों को याचिका एवं रिमांड पत्र के साथ किशोर न्याय अदालत में भेजने का आदेश दिया ताकि उनकी उम्र पर निर्णय किया जा सके। नागालिग लड़की से सात लोगों ने उस समय अपहरण और बलात्कार किया जब वह शिक्षक कालोनी जा रही थी। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में एक अन्य ने अदालत में आत्मसमर्पण कर लिया।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 02:34 PM
सात माह बाद भी नहीं लगा अपहृत युवती का सुराग

भिण्ड। भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम पराडूमना से सात माह पूर्व अपहृत की गई एक दलित समुदाय की नाबालिंग युवती को पुलिस आज तक बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस सूत्रो ने बताया कि पिछले वर्ष 30 जनवरी को नाबालिंग 17 वर्षीय दलित युवती गांव में ही अपने सुअर चरा रही थी। तभी गांव के ही महेश खटीक ने उसके साथ दुष्कृत्य का प्रयास किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ छेडछाड का अपराध दर्ज कर लिया था। इस मामले में पीडित युवती के बयान न्यायालय में हो पाते उसके पहले उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पिछले 25 जून को रेशमा जब अपनी चाची रेखा एवं भाभी रचना के साथ गांव के बाहर शौच के लिये जा रही थी। तभी हथियारबंद महेश कमलेश और दुलारे ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी कमलेश को गिरफतार कर लिया है जबकि युवती और दो अपहरणकर्ताओं का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। पुलिस का कहना है कि अपहृत युवती का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे है। गांव के चौकीदार और अपहृत युवती के दादा बेदरी बाल्मीक का कहना है कि छेडछाड का मामला दर्ज कराना उसे बहुत मंहगा साबित हुआ है ।उसकी नातिन का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद भी उसके परिवारजनों को धमकियां दी जा रही है। उनका कहना है कि अगर वह आरोपी के साथ समझोता कर लेते तो आज यह दिन न देखना पडते। पुलिस सात माह के बाद भी न मेरी नातिन का सुराग लगा पाई है और न आरोपियों को ही पकड पाई है। अब यह भी पता नही है कि नातिन जीवित भी है या उसकी हत्या कर दी गई।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:00 PM
वनस्थली विद्यापीठ में छात्रा ने आत्महत्या की

जयपुर। टोंक जिले के निवाई थाना इलाके में स्थित वनस्थली विद्यापीठ में कल एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार बी टेक दूसरे साल की बिहार के कटिहार की श्रृंखला ने कल अपने कमरे में विषाक्त प्रदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। छात्रा के आत्महत्या का उस समय पता लगा जब उसके कमरे की साथी छात्रा कमरे पर पहुंची और कमरा नहीं खुलने पर उसे तोडा गया। सूत्रों के अनुसार शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। मामले की जांच कर रही है। गौरतलाब है कि गत महिने भी वनस्थली विद्यापीठ की एक छात्रा ने छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:02 PM
तिब्बत की आजादी के पक्ष में प्रस्ताव पारित हो : पासवान

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने मांग की है कि संसद के आगामी सत्र में तिब्बत को चीन से मुक्ति दिलाने के लिए एक स्वतंत्र संप्रभु राष्टñ के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित कराया जाए। पासवान ने शनिवार को यहां जन्तर-मन्तर पर तिब्बतेन सोलिटेरिटी कैम्पेनियन द्वारा आयोजित ‘तिब्बत की आजादी’ में धरने पर बैठे हजारों तिब्बत के निर्वासित लोगों एवं नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब तिब्बत को आजादी मिलेगी और वे एक स्वतंत्र नागरिक होने का जीवन जी सकेंगे। पासवान ने कहा कि आज पूरी दूनिया मे लोकतंत्र की लहर चल रही है, ऐसे मे चीन द्वारा तिब्बत को स्वतंत्र न किया जाना बहुत आश्चर्य की बात है। इसकी वजह से पूरी दूनिया मे चीन की साख गिरी है। पासवान ने तिब्बत के सर्वोच्च धर्म गुरु दलाई लामा के प्रति महानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वह वर्षों से निर्वासित है, लेकिन उनमें आजादी के प्रति गजब का साहस है। यह कारण है कि भारत समेत सारी दुनिया उनका समर्थन करती है और जल्द से जल्द तिब्बत की आजादी चाहती है। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी सरकार से मांग करती है कि तिब्बत को चीन से मुक्ति दिलाने के वास्ते संसद के आगामी सत्र में एक प्रस्ताव पारित कराया जाए। पासवान ने बिहार सरकार से मांग की कि भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति स्थल बौद्ध मंदिर (बोध गया) अविलम्ब बौद्ध समुदाय के हाथों में सौपा जाए।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:03 PM
राहुल का दो दिवसीय अमेठी दौरा पांच फरवरी से

अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पांच फरवरी को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। जिलाधिकारी विद्याभूषण ने शनिवार को बताया कि राहुल इस दौरे के दौरान अपना ज्यादातर वक्त पार्टी तथा उसके आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने तथा आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनने में देंगे। उन्होंने बताया कि अपने दौरे के दौरान राहुल कांग्रेस, महिला संगठन, युवक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके संगठन में सक्रियता लाने तथा आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में उपाध्यक्ष का पद सम्भालने के बाद पहली बार अमेठी आ रहे राहुल के जोरदार स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। राहुल छह फरवरी को दिल्ली लौट जाएंगे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:03 PM
मोदी की उम्मीदवारी बनी ‘बंदर का घाव’
प्रधानमंत्री पद को लेकर पूछे गए प्रश्नों पर जदयू मीडिया पर बरसा

पटना। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के भावी उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किए जाने सम्बंधी प्रश्नों से तंग आकर जदयू ने शनिवार को मीडिया पर बरसते हुए कहा कि उसने इस मुद्दे को ‘बंदर का घाव’ बना दिया गया है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि समझ में नहीं आता इस मुद्दे को लेकर मीडिया में बेचैनी क्यों है। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इसे तय करना हमारा अधिकार है। मीडिया ने इस मुद्दे को ‘बंदर का घाव’ बना दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजग का सबसे बड़ा घटक है। यह पहले से ही तय है कि भाजपा की ओर से ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा, लेकिन उम्मीदवार राजग मिलकर तय करेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन नरेंद्र मोदी के सम्बंध में पूछे गए संवाददाताओं के प्रश्नों को बड़ी सफाई से टाल गए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम को लेकर जदयू और भाजपा के सम्बंध में कई बार खटास का माहौल देखा गया है। ऐसे में दोनों दलों के नेता किसी भी प्रकार की बयानबाजी में सावधानी बरत रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:04 PM
मोदी ने डॉ. कमला की पोती के विवाह में शिरकत की

जयपुर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला की पोती की शादी में शुक्रवार रात शरीक होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मोदी शुक्रवार रात सांगानेर हवाई अड्डे से सीधे विवाह स्थल गए और कुछ घंटे विवाह समारोह में रुकने के बाद वापस गुजरात के लिए रवाना हो गए। मोदी के साथ राजस्थान के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ओम प्रकाश माथुर भी थे। मोदी के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सांगानेर से विवाह स्थल के मार्ग में कई स्थानों पर मोदी के स्वागत में कट आउट लगे हुए थे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:05 PM
अरुणाचल में 45 मकान जलकर राख, 300 लोग बेघर

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में आग की अलग-अलग घटनाओं में 45 मकान जलकर राख हो गए और 300 लोग बेघर हो गए। इन हादसों में लाखों रुपए की संपत्ति भी स्वाहा हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्वी कामेंग जिले में जोटे चेदा गांव में गुरुवार को 35 मकान जलकर राख हो गए, जिससे 200 लोग बेघर हो गए। यह घटना उस समय हुई जब ग्रामीण काम के लिए घर से बाहर खेतों में गए हुए थे। पश्चिमी कामेंग जिले में दिरांग के नजदीक सांगती गांव में आगजनी की एक अन्य घटना में 10 घर जलकर राख हो गए और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान रिनचिन इरे के रूप में की गई है और उन्हें इलाज के लिए पड़ोसी असम ले जाया गया। संगति आंचल समिति के सदस्य नीमा दोर्जी ने कहा कि यह दुर्घटना रात में करीब 11 बजे हुई। इस घटना के पहले लोग आगामी लोसर महोत्सव ‘खाबजीस’ के लिए तैयारी कर रहे थे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:14 PM
चीनी डोर को पंजाब में पूरी तरह प्रतिबंधित करे सरकार : भाजपा नेता

जालंधर। पंजाब में धड़ाधड़ बिक रहे चीनी धागे और उससे होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि कई दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने वाले इस डोर को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल स्वयं हस्तक्षेप कर राज्य में पूरी तरह प्रतिबंधित करें और इसका उल्लंघन करने वालोें को जेल भेजने का भी प्रावधान किया जाना चाहिए । लक्ष्मीकांता चावला ने आज कहा, ‘प्रदेश में तो ऐसे लोग साल में आठ महीने पतंग उडाते हैं लेकिन बसंत पंचमी और होली के मौसम में खास तौर से पतंग का मौसम होता है । इसमें लोग चीनी धागे का इस्तेमाल करते हैं जो न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है बल्कि ‘जानलेवा’ भी है ।’ पूर्व स्वास्थ्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘हम सब इस बात से अवगत हैं कि चीनी डोर में फंस कर कई पशु पक्षी मारे जा चुके हैं । इतना ही नहीं इसमें करंट भी आता है जिससे कई बार शार्ट सर्किट होती है और ट्रांसफर्मर भी बाधित हो जाता है जिससे बिजली की आपूर्ति रूक जाती है । उन्होंने कहा कि हाल ही में इस डोर के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है ।’ तेज तर्रार एवं मुखर भाजपा नेता ने गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इतना सब कुछ जानने के बावजूद मुख्यमंत्री एवं पूरी सरकार चुप बैठी है । मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर इस धागे को राज्य में पूरी तरह प्रतिबंधित करें और इसे बेचने वाले को जेल भेजे जाने का प्रावधान भी किया जाना चाहिए ।’

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:14 PM
नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी अपील: नकवी

इलाहाबाद। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही बहस के बीच पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘राष्ट्रवाद का ऊंचा प्रतीक’ करार देते हुए कहा है कि मोदी की राष्ट्रव्यापी अपील है, लेकिन पार्टी में कई सक्षम नेता हैं और उचित समय पर फैसला किया जाएगा। नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ सालों में नरेंद्र मोदी सुशासन मुहैया कराके और आतंकवाद एवं अराजकता से निपटकर राष्ट्रवाद के उंचे प्रतीक के रूप में उभरकर सामने आए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यद्यपि वह गुजरात के मुख्यमंत्री है, लेकिन उनकी लोकप्रियता राज्य से बाहर भी फैली है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने राष्ट्रव्यापी अपील हासिल की है।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘भाजपा में हम इस तथ्य से गौरवान्वित हैं कि हमारे पास कई सक्षम नेता हैं और किसी चुनौती का सामना करने की क्षमता रखते हैं। इस (प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार) बारे में फैसला उचित समय पर किया जाएगा।’

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:15 PM
लोकपाल विधेयक का संशोधित मसौदा जनता के साथ धोखा-संघ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोकपाल विधेयक के संशोधित मसौदे को नख दंत विहीन करार देते हुए कहा है कि यह जनता के साथ धोखे के सिवाय कुछ नहीं है। संघ के मुखपत्र पांचजन्य ने अपने ताजा संपादकीय मे लिखा है कि सरकार ने राज्यसभा की प्रवर समिति की ठोस सिफारिशो को न मानकर जिस मसौदे को मंजूरी दी है उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि वह सशक्त लोकपाल के पक्ष मे नहीं है।इसका सीधा अर्थ है कि यह सरकार न तो जनाकांक्षाओ का सम्मान करती है और न ही साफ सुथरा व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने मे उसकी कोई रूचि है। सरकार ने अपने संरक्षण मे सरकारी खजाने की खुली लूट की छूट दे रखी है। संपादकीय मे लिखा है कि सरकार ने प्रवर समिति की दो प्रमुख सिफारिशों, आरोपी सरकारी अधिकारियों पर सीधी कार्रवाई किए जाने तथा किसी मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी के तबादले से पहले लोकपाल की मंजूरी लिये जाने को नहीं माना गया है। सरकार का कहना है कि इससे सीबीआई की स्वायत्ता प्रभावित होगी जबकि सब जानते है कि केन्द्र सरकार द्वारा सीबीआई का राजनीतिक इस्तेमाल किये जाने से उसकी स्वायत्ता बची ही नहीं है। संपादकीय के अनुसार सरकार यह विधेयक अपनी पीठ थपथपाने के लिए ला रही है जिससे कि वह कह सके कि उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ कारगर कदम उठाते हुए लोकपाल का गठन किया है चाहे वह नख दंत विहीन ही क्यो न हो।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:26 PM
छेड़छाड़ के आरोप मे एसएसबी के दस जवान गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप मे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दस जवानों को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के अनुसार यह लड़कियां गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में भाग लेने के बाद दिल्ली से सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से वापस अपने घर लौट रहीं थी। पुलिस ने बताया कि यह लड़कियां गुवाहाटी जा रही थी। लड़कियों का आरोप है कि जवानों ने दिल्ली से ही छेड़छाड़ शुरुकर दी थी। लड़कियो की शिकायत पर मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर तैनात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दस जवानों को गिरफ्तार कर लिया। जवान राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:27 PM
बाघों को मारने का इलेक्ट्रिक यंत्र मिलने से महाराष्ट्र सरकार सतर्क

पुणे। महाराष्ट्र के दूरस्थ इलाकों में शिकारी बाघों को मारने का इलेक्ट्रिक यंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे राज्य सरकार सकर्त हो गई है। इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बाघ संरक्षण को लेकर समन्वय समिति बनाने का सुझाव दिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिकारी राज्य बिजली बोर्ड के 11 किलोवाट की बिजली लाइन के सहारो बाघों को मारने का काम कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वन एवं बिजली विभाग की साझा गश्त पर विचार किया जा रहा है। संबंधित इलाकों में विशेष पशु चिकित्सकों की तैनाती भी की जा रही है। बीते साल महाराष्ट्र में 14 बाघों की मौत हुई। इमें एक बाघ को बिजली के करंट से मार दिया गया। राज्य में बाघों की संख्या करीब 200 है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:27 PM
द्रमुक के कार्यकारी की हत्या: सात लोगों ने किया अदालत में आत्मसमर्पण

मदुरै। द्रमुक के पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री एम के अलागिरी के सहायक ‘पोट्टू’ सुरेश की हत्या में कथित रूप से संलिप्त सात लोगों ने आज डिंडीगुल जिले की न्यायिक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सूत्रों ने कहा कि इन लोगों ने पुरानी दुश्मनी के चलते सुरेश की हत्या की थी। पुलिस ने कहा कि वह इन लोगों की हिरासत मांगने के लिए सोमवार को एक याचिका दाखिल करेगी। एन सुरेश बाबू उर्फ ‘पोट्टू’ सुरेश की हत्या 31 जनवरी की रात को कर दी गई थी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:28 PM
विश्व का प्रथम संस्कृत साहित्योत्सव 22 फरवरी से

उज्जैन। विश्व का प्रथम संस्कृत साहित्योत्सव मध्य प्रदेश की धार्मिक एवं प्राचीन नगरी उज्जैन मे 22 फरवरी से तीन दिवसीय भव्य स्तर पर आयोजित किया जायेगा। प्रदेश के सस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने स्थानीय दशहरा मैदान पर 22 से 24 फरवरी को आयोजित होने वाले इस साहित्योत्सव के लिए बैठक कर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने बैठक मे व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के लिये मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव को इसकी जिम्मेदारी सौपी है। शर्मा ने कहा कि समाज को जागरूक करने के लिये विश्व का पहला आयोजन यहां किया जा रहा है ताकि मध्यप्रदेश के मालवांचल एवं आसपास के तथा देश एवं प्रदेश के संस्कृत प्रेमियो के लिये यह अनूठा कार्यक्रम होगा। उन्होने कहा कि संस्कृत साहित्योत्सव मे देशभर से संस्कृत के विद्वान राष्टñीय संस्कृत प्रचार संस्थानो के संयुक्त तत्वावधान मे उक्त महोत्सव पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिसमे संस्कृत साहित्योत्वस मे संस्कृत पुस्तक मेला विज्ञान प्रदर्शनी संस्कृत गांव संस्कृत बाजार संस्कृत क्रीडांगन सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यशालाए लोकरुचि नुक्कड नाटक लोक कथाए आदि आयोजित की जायेगी। उन्होने कहा कि उक्त आयोजन मे 200 से अधिक नई संस्कृत पुस्तको का लोकार्पण सीडी एवं डीवीडी आदि का लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही लोकार्पित पुस्तको की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। उन्होने बैठक मे जिला कलेक्टर बी एम शर्मा ने इस साहित्योत्सव को लेकर आवश्यक व्यवस्थाए संबंधित निर्देश दिये।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:28 PM
चार साल पहले की तुलना में आज ज्यादा आशावादी हैं : क्लिंटन

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री पद कार्यकाल के आखिरी दिन अपने कर्मचारियों को एक भावुक विदाई भाषण में हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि चार साल पहले की तुलना में वह आज ज्यादा आशावादी हैं। विदेश मंत्रालय के मुख्यालय फागी बाटम में कल सैकड़ों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह जानती है कि हम 21 वीं सदी में जिस तरह की दुनिया लाने जा रहे हैं उसमें काफी मुश्किलें होंगी। हिलेरी ने कहा, ‘लेकिन चार साल पहले जब मैं यहां खड़ी थी उसकी तुलना में आज मैं ज्यादा आशावादी हूं।’ विदाई समारोह में शामिल सैकड़ों कर्मचारियों को 65 वर्षीय क्लिंटन ने कहा, ‘हमलोगों ने साथ मिल कर काम किया उसे लेकर मैं काफी खुश हूं।’ हिलेरी ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति बराक ओबामा को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों को अलविदा कहने के कारण यह काफी चुनौतीपूर्ण सप्ताह हो गया है और वह जानती हैं कि इस शानदार टीम का हिस्सा बने रहने का उन्हें अवसर नहीं मिलेगा। विदेश मंत्री के तौर पर आखिरी बार उन्होंने कहा कि लेकिन अपने देश और हमारे विश्व को मजबूत, सुरक्षित, साफ और बेतहर बनाने के लिए अपने तरीके से योगदान देने का मौका मिलने को लेकर वह बहुत आभारी हैं। इस सप्ताह के शुरूआत में अमेरिकी सीनेट द्वारा कैरी के नाम की मंजूरी मिलने के बाद एक निजी समारोह में अमेरिकी राजनयिक को बाद में शपथ दिलाई गई।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:28 PM
दिल्ली गैंगरेप : फांसी के प्रावधान से लड़की के परिजन संतुष्ट

बलिया। दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की शिकार लड़की के परिजन अपनी बेटी की कुर्बानी के बाद दुराचार सम्बन्धी कानून में अहम बदलाव करने के केन्द्र सरकार के कदम से बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि यह अत्यन्त सराहनीय है। लड़की के भाई ने टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि वह तथा उनका परिवार बलात्कार सम्बन्धी कानून में फांसी की सजा का प्रावधान किये जाने के केन्द्र सरकार के कदम का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन की कुर्बानी और उसके साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठे आंदोलन की वजह से ही केन्द्र सरकार बलात्कार विरोधी कानून को सख्त बनाने पर मजबूर हुई है। लड़की के भाई ने मांग की कि जिस तरह सरकार ने बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा का भी प्रावधान किया है, उसी तरह दुराचार के जघन्यतम मामलों में शामिल नाबालिग को भी बालिग की तरह मानने का कानून भी जल्द बनाया जाए। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले साल 16 दिसम्बर की रात को चलती बस में बलिया की मूल निवासी पैरामेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ छह लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी थी। उस खौफनाक वारदात को लेकर उपजे देशव्यापी असंतोष के बाद केन्द्र सरकार ने दुराचार सम्बन्धी कानून में व्यापक बदलाव का फैसला करते हुए बलात्कार के बाद लड़की की मृत्यु होने पर फांसी की सजा का प्रावधान किया है। केन्द्रीय मंत्रिपरिषद ने कल रात इससे सम्बन्धित अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:29 PM
बदलते वक्त में नाटक की मांग कम नही होगी : अंकुर

वाराणसी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली के पूर्व निदेशक डा. देवेन्द्र राज अंकुर का मानना है कि आने वाले समय में भी नाटक की मांग कम नहीं होगी । बदलते दौर में इसका अस्तित्व बरकरार रहेगा । नाटक गतिशील विधा है । इसके रूप हमेशा बदलते रहते है। बीएचयू के यूजीसी ऐकेडमिक स्टाफ कालेज में कल आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणसी आये डा अंकुर ने कहा कि दौर आधुनिक होता जा रहा है । ऐसे में नाटकों के रूप में परिवर्तन हो रहा है। गांवों में जो नाटक होते थे वो आज भी है। और हमेशा रहेंगे । फर्क सिर्फ रूचि बदलने की है। अब गांवों में दुर्र्गा पूजा, छठ पूजा के मौके पर ही नाकट का मंचन दिखता है। डा. अंकुर ने जानकारी दी कि सामाजिक बौखलाहट नाटक का सबसे बडा हिस्सा है। फिल्मों के जन्म के बाद नाटकों के खत्म होने की बात कही गयी थी, लेकिन यह आज भी वैसे ही बरकरार है। टेलीविजन की उत्पत्ति के समय फिल्मों के खत्म होने की बात उठी थी । परिवर्तन का असर होता है। लेकिन मिटना कुछ भी नही है। फिलहाल नाटक में भी अब नये सिरे से प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस की जा रही है । इस दिशा में काम भी चल रहा हैं नाटक में कैरियर के बाबत कहा कि संघर्ष हर जगह है। इससे नाटक कैसे अछूता रहा सकता है ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:29 PM
सूर्यानेल्ली बलात्कार मामला: चांडी ने कुरियन का बचाव किया

तिरूवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सूर्यानेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की दोबारा जांच से इंकार करते हुए कहा है कि शीर्ष अदालतें राज्यसभा के उपसभापति पीजी कुरियन को सभी आरोपों से पहले ही बरी कर चुकी हैं। चांडी ने आज संवाददाताओं से कहा कि पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोप नए नहीं हैं और इनकी जांच हो चुकी है तथा उच्चतम न्यायालय सहित सभी प्रमुख अदालतें ने इन आरोपों से कुरियन को बरी किया है। कुरियन के खिलाफ हमले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया पीड़िता के बयान का इस तरह से उल्लेख कर रही है कि उसमें कुछ नया है। पीड़िता ने बीते 29 जनवरी को उच्चतम न्यायालय में अपने वकील को पत्र भेजकर कहा था कि कुरियन के खिलाफ आरोपों को खारिज किए जाने के फैसले की समीक्षा की संभावना तलाशी जाए। यह मामला 1996 का है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:30 PM
मुख्तार अब्बास नकवी ने संगम मे लगायी डुबकी

कुंभनगर (इलाहाबाद)। भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने आज गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगायी और साधु संतों से मुलाकात की। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में आने के बाद नकवी ने मंदिरों में दर्शन भी किए। उन्होंने महामंडलेश्वरों के साथ ही कई वरिष्ठ संतों से मुलाकात कर उनके आशीर्वाद लिए। संगम मे स्रान करने के बाद भाजपा नेता ने पत्रकारों से कहा कि मात्र सौ दिनों में महंगाई कम करने का वायदा कर सत्ता में आई मनमोहन सरकार हर दिन महंगाई बढ़ा रही है। इससे लगता है कि महंगाई बढ़ाने से कांग्रेस खुश होती है। नकवी ने कहा कि महंगाई बढाकर कांग्रेस देश की जनता से बदला ले रही है ।महंगाई समाप्त करने के लिए कांग्रेस से जनता को मुक्ति लेनी पडेगी। उनका कहना था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चाटुकारों से घिरे हुए हैं, उन्हें जमीनी सच्चाई का पता ही नही है। वह तो एक बार फिर सत्ता में वापसी के सपने देख रहे है लेकिन जनता कांग्रेस को इस बार धूल धूसरित कर देगी। उन्होने कहा कि हिन्दुत्व आतंकवाद की बात कर कांग्रेस ने एक तरह से भारत को ही आतंकवादी साबित करने की कोशिश की है। पाकिस्तान मे बैठा आतंकियो का सरगना हाफिज सईद भी केन्द्र सरकार के हिन्दुत्व आतंकवाद के बयान से खुश हुआ था और उसने भारत को ही दहशतगर्द देश कह दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा केन्द्र सरकार के इस बयान का संसद से सडक तक विरोध करेगी और केन्द्र सरकार क ो माफी मांगने के लिए मजबूर कर देगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्टñपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने अपने एक बयान मे स्वीकार किया है कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनो से पाकिस्तानी सेना व सरकार की साठगांठ नीतिगत रणनीति है और इसके लिए किसी जांच या आयोग की आवश्यकता नही है। नकवी ने कहा कि परवेज मुशर्रफ का यह बयान अपने आप मे एक साक्ष्य है कि पाकिस्तान इन संगठनो के माध्यम से भारत मे लगातार गड़बड़ी फैलाने का प्रयास कर रहा है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:30 PM
गर्भवती के साथ दुष्कृत्य के आरोपी को सजा

राजगढ़ (मप्र)। राजगढ़ की जिला न्यायाधीश एन. वी. कोर ने गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को कल दस वर्ष कारावास की सजा सुनाई है और पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। लोक अभियोजक गिरीश शर्मा ने आज बताया कि बांसखो ग्राम में 24 फरवरी 2012 को ग्राम के ही रंगलाल ने महिला के घर में रात में प्रवेश कर दुष्कर्म किया था। घटना के समय महिला गर्भवती थी। महिला ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। कल कौर ने आरोपी रंगलाल को गर्भवती महिला के साथ दुष्कृत्य करने के आरोप में दस वर्ष का कारावास और पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:32 PM
कलाकार राजनीति नही करता बल्कि उसे राजनीति का शिकार बना दिया जाता है : अक्षय

वाराणसी। जाने माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि कलाकार बहुत ही नरम दिल होता है। वह कोई राजनीति नही करता बल्कि उसे राजनीति का शिकार बना दिया जाता है, कमल हासन निर्मित फिल्म विश्वरूपम को जब सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया तो किसी को अधिकार नही है कि वह उस पर प्रतिबंध लगाये। अपनी नवीनतम फिल्म ’स्पेशल 26’ के प्रमोशन के सिलसिले में अपनी टीम के अन्य कलाकारों मनोज वाजपेयी और सिंघल फेम काजल अग्रवाल के साथ कल वाराणसी आये अक्षय ने कैन्टोंमेंट स्थित एक होटल में संवाददाताओं से कहा कि उनकी फिल्म ओ माई गॉड के साथ भी ऐसा ही हुआ था। फिल्मों के साथ जिस प्रकार की रोक टोक चल रही है , वह गलत है। कमल हासन एक अच्छे कलाकार है। उन्होंने जो फिल्म बनायी है वह अच्छी है। अक्षय ने मीडिया को धन्यवाद दिया, जिसने इस मुद्दे को जमकर उछाला । पहली बार धार्मिक नगरी आये अक्षय ने नीरज पांडेय के निर्देशक में बनी फिल्म स्पेशल 26 के बारे में कहा कि इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। दरअसल 19 मार्च 1987 को मुंबई के एक ज्वेलरी हाउस पर फर्जी सीबीआई अधिकारी बन कर 26 लोगों ने लाखों के आभूषण उड़ा दिये थे। आज भारत में रहते हुए हमें भी सावधान रहना होगा कि बहुत सारे लोग ऐसे भी ठगी करते है। इस फिल्म से सभी को नसीहत ही मिलेगी। उन्होंने कहा फिल्म में मेरा रोल एक सीबीआई अफसर का है, ठग का भी है। और रोमांटिक भूमिका में भी हुँ । मनोज वाजपेयी फिल्म में सीबीआई अफसर भी है और ठग भी बने है। दरअसल यह असली कहानी है। यह फिल्म चले या न चले, लेकिन मै गर्व से कहूंगा कि इस फिल्म का हीरो मै हूं । बनारस के बारे में उन्होंने कहा कि यहां का एयरपोर्ट हमारे मुंबई से भी अच्छा है। यहां का खानपान खास कर कचौडी मुझे बहुत पंसद है। खास यह कि मै बनारस से अपना रिश्ता जोडने आया हूं।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:37 PM
जॉन कैरी ने अमेरिका के विदेश मंत्री पद की शपथ ली

वाशिंगटन। अमेरिकी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी और भारत के साथ मजबूत रिश्तों का समर्थन करने वाले जॉन कैरी ने हिलेरी क्लिंटन की जगह पर अमेरिका के विदेश मंत्री पद की शपथ ली। कैरी (69) को निजी कार्यक्रम में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश इलेना कागन ने शपथ दिलाई । कैरी ने मीडिया से कहा कि मैं शपथ लेकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं। इस दौरान उनकी पत्नी टेरेसा हेइंज, उनकी बेटी वनेस्सा, भाई कैमरन और उनके सीनेट के कर्मचारी मौजूद थे। कैरी भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बातचीत के प्रबल समर्थक रहे हैं जबकि उनका दृढ़ विश्वास है कि कुछ ऐसे सम्बंध हैं जो 21वीं सदी में नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के रिश्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। कैरी का पिछले तीन दशक के सार्वजनिक जीवन का करियर बेहद शानदार रहा है। पिछले चार साल से वह सीनेट की बेहद शक्तिशाली मानी जाने वाली विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष थे। ओबामा के बेहद नजदीकी माने जाने वाले कैरी पिछले चार साल में कई बार पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब होने पर ओबामा प्रशासन की मदद कर चुके हैं। उनका शीर्ष पाकिस्तानी नेताओं के साथ व्यक्तिगत सम्बंध रहा है। कार्यकाल के दौरान कैरी की शीर्ष प्राथमिकता अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी है जिसमें पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वह अपने कार्यकाल के पहले छह महीने में ही भारत की अपनी पहली यात्रा कर सकते हैं । केरी की यात्रा तिथि अभी तय नहीं है लेकिन वे साल के मध्य में भारत अमेरिका रणनीतिक संवाद के अगले दौर की बातचीत के लिए आ सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि कैरी के कार्यकाल के दौरान भारत के प्रति विदेश मंत्रालय की नीतियों में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है जबकि दोनों देशों के बीच रिश्तों को अगले दौर में ले जाने के लिए प्रयास होगा, उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते ‘आटो मोड’ में पहुंच गए हैं जहां लोगों में बदलाव से रिश्तों के पटरी से उतरने की संभावना बहुत कम है ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:38 PM
अमेरिकी खुफिया सेवा प्रमुख मार्क सुलिवन सेवानिवृत्त होंगे

वाशिंगटन। अमेरिका के खुफिया सेवा निदेशक मार्क सुलिवन ने सेवानिवृत्ति का ऐलान किया है। सुलिवन मई, 2006 में अमेरिका की खुफिया सेवा के प्रमुख बने थे। उन्होंने इस एजेंसी में करीब 30 साल तक अपनी सेवाएं दी हैं। नवंबर, 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में व्हाइट हाउस में दिए गए भोज के दौरान कुछ बिना बुलाए लोगों के प्रवेश कर जाने के बाद उन्हें अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष उपस्थित होना पड़ा था। सुलिवन 22 फरवरी को पदमुक्त होंगे। इस खुफिया सेवा प्रमुख ब्रायन लेरी ने कहा कि निदेशक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने करीब 30 साल तक सेवा दी है। वह सबसे लंबे समय तक निदेशक रहने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:38 PM
हार्वर्ड ने नकल के मामले में छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की

न्यूयार्क। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शामिल हार्वर्ड विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकल के मामले में 60 से अधिक छात्रों को संस्थान से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जबकि कई छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। हार्वर्ड के ‘फैकल्टी आॅफ आर्ट एंड साइंस’ के डीन माइकल स्मिथ ने कहा कि प्रशासनिक बोर्ड की ओर से 125 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई है। स्मिथ ने कहा कि करीब आधे छात्रों को कुछ समय के लिए संस्थान से बाहर किया गया है, जबकि शेष को अनुशानात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। बीते साल अगस्त में सामने आए जालसाजी के मामले ने इस प्रतिष्ठित संस्थान को हिला कर रख दिया था। यह मामला ‘इंट्रोडक्शन टू कांग्रेस’ पाठ्यक्रम से जुड़ा हआ है। विश्वविद्यालय ने इस मामले की जांच अगस्त में शुरू की थी। इस धोखाधड़ी की जांच उस समय शुरू हुई जब एक शिक्षा सहायक ने अंडर ग्रेजुएट स्तर के सरकारी कक्षाओं में इस समस्या की पहचान की । इसमें छात्रों का जवाब साझा करना शामिल है । स्मिथ ने कहा कि स्कूल के अकादमिक एकजुटता बोर्ड ने धोखाधड़ी जांच से जुड़े सभी मामलों का निपटारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि ‘आधे से अधिक मामलों में’ शामिल छात्रों को एक समय सीमा के लिए कालेज से जाना होगा।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:39 PM
भारतीय मूल के वैज्ञानिक को ओबामा ने किया सम्मानित

वाशिंगटन। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक रंगास्वामी श्रीनिवासन को प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘नेशनल मेडल आफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन’ देकर सम्मानित किया। रंगास्वामी को यह पुरस्कार लेजर के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया गया। रंगास्वामी ने यह पुरस्कार सैमुअल ब्लम और जेम्स वाइने के साथ ग्रहण किया। यह पुरस्कार इन्हें एग्जाइमर लेजर की खोज शुरू करने के लिए दिया गया। इस लेजर में मानव और पशु उतकों के प्रकाश अपघटन की क्षमता होती है जिसका प्रयोग लेजर की पीआरके और लेसिक सर्जरी तकनीकों में होता है। इस खोज ने दृष्टि क्षमता बढ़ाने के क्षेत्र में क्रांति ला दी। व्हाइट हाउस में कल आयोजित शानदार समारोह में ओबामा ने नेशनल मेडल आॅफ साइंस के पुरस्कार 12 वैज्ञानिकों को दिए जबकि वर्ष 2011 के 10 असाधारण खोजकर्ताओं को नेशनल मेडल आॅफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन दिया गया। ये पुरस्कार अमेरिकी सरकार की ओर से वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और खोजकर्ताओं को दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार हैं। 1980 में स्थापित नेशनल मेडल आॅफ टेक्नोलॉजी सबसे पहले वर्ष 1985 में दिया गया। व्हाइट हाउस के लिए इस पुरस्कार की व्यवस्था अमेरिकी वाणिज्य विभाग का पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय करता है। वैज्ञानिकों और खोजकर्ताओं को पुरस्कृत करते हुए ओबामा ने कहा कि इस धरती पर अमेरिका को एक चीज बाकी देशों से बिल्कुल अलग करती है। और यह खासियत है कि यहां किसी की सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती कि वह कहां पैदा हुआ है या उसका अंतिम नाम क्या है। ओबामा ने कहा कि सफलता उन विचारों पर निर्भर करती है, जिनके आप सपने देखते हैं। यह उन संभावनाओं पर निर्भर है जिनकी आप कल्पना करते हैं, यह उस मेहनत, खून, पसीने और आंसुओं पर निर्भर है जो आप इन सपनों को सच बनाने में लगा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमारे पास मानव जीनोम की रूपरेखा है और नवीकरणीय ऊर्जा बनाने के नए तरीके हैं। हम प्रयोगशालाओं में अंग विकसित करना सीख रहे हैं और यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे महासागरों की गहराई में चल क्या रहा है। आईबीएम रिसर्च के डॉक्टर वायने ने कहा कि अपनी खोज के तीस साल बाद तक रिसर्च के बाद इस पुरस्कार को प्राप्त करना एक बड़े सम्मान की बात है। यह सफलता आईबीएम में नवोन्वेषण, भविष्य की सोचने की संस्कृति को प्रदर्शित करती है। यह विभिन्न संकायों की व्यापक विशेषज्ञताओं को एक साथ लाकर असल दुनिया की चुनौतियों से निपटने के अवसरों का परिणाम है। श्रीनिवासन ने 1981 में यह खोज की थी कि पराबैंगनी एग्जाइमर लेजर उतकों को बारीकी से खुरच सकता है, वह भी आसपास की सतह पर कोई उष्मीय नुकसान किए बिना। उन्होंने इस सिद्धांत को नाम दिया एपीडी(एब्लेटिव फोटोडीकंपोजिशन), जिसने बाद में आंखों की सर्जरी के क्षेत्र में क्रांति ला दी। अमेरिका के ‘इंवेटर हॉल आॅफ फेम’ में 2002 में शामिल हुए श्रीनिवासन आईबीएम के टी जे वाटसन रिसर्च सेंटर में तीस साल बिता चुके हैं। उन्होंने विज्ञान में अपनी स्नातक और परास्नातक की डिग्री मद्रास विश्वविद्यालय से क्रमश: वर्ष 1949 और 1950 में लीं। भौतिक रसायन में डॉक्टरेट की डिग्री उन्होंने वर्ष 1956 में सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से ली। उनके नाम पर इस समय 21 पेटेंट हैं।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:39 PM
कोलकाता हो या क्लीवलैंड, अच्छी नौकरियों को चाहिए हुनर : ओबामा

वाशिंगटन। वैश्विक अर्थव्यवस्था में अच्छी नौकरियां उन्हें ही मिलती हैं जिनके पास हुनर होता है, फिर वह चाहे कोलकाता हो या क्लीवलैंड। हुनर और अच्छी नौकरियों की इस साझेदारी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया के सर्वोत्तम हुनरमंदों को अमेरिका की ओर आकर्षित करने का माहौल देश में बनाने की जरूरत पर जोर दिया ताकि अमेरिका नेतृत्व की स्थिति में सबसे आगे रहे। कल ओबामा ने विज्ञान, तकनीक और नवाचार देश के सर्वोच्च मेडल पेश करने से पहले अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अच्छी नौकरियों को अच्छे हुनर की दरकार होती है फिर चाहे वह कोलकाता हो या क्लीवलैंड। हमें इस तरह की भावनाआें को प्रोत्साहित करने के लिए वह सबकुछ करने की जरूरत है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं में नई खोज की भावना विकसित की जा सके। पुरस्कृत लोगों में से एक भारतीय मूल के अमेरिकी रंगास्वामी श्रीनिवासन थे। ओबामा ने कहा, इस समय स्नातक कार्यक्रमों के सिर्फ एक तिहाई विद्यार्थी ही विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्रों में अध्ययन कर रहे हैं। अगर अमेरिका इन पुरस्कृत लोगों द्वारा शुरू किए गए काम को पूरा करना चाहता है और भविष्य में नौकरियों के लिए स्पर्धा करना चाहता है तो ये क्षेत्र बहुत अहम होंगे। ‘इसलिए हमने कॉलेज में पढ़ाई के अवसरों को ज्यादा आसान बनाने के लिए काम किया। हमने अगले दशक तक एक लाख नए गणित और विज्ञान अध्यापकों के प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है। हम अपने सामुदायिक कॉलेजों में बीस लाख अमेरिकीयों को प्रशिक्षित करने के लिए काम कर रहे हैं।’ दुनिया के बेहतरीन हुनरमंदों को अमेरिका की ओर आकर्षित करने के लिए आव्रजन नियमों में सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए ओबामा ने कहा कि हमें उन विद्यार्थियों के लिए भी कुछ करने की जरूरत है जो दुनिया भर से यहां अध्ययन करने आते हैं लेकिन उनके स्नातक होते ही हम उन्हें वापस उनके देश भेज देते हैं। उन्होंने कहा कि आव्रजन सुधारों में एक महत्वपूर्ण जरूरत यह है कि दुनिया भर के सर्वोत्तम और उज्जवल मस्तिष्कों को अमेरिका में बिजनेस शुरू करने, नई खोजें करने और रोजगार पैदा करने दिए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था को विकसित और मध्यवर्ग को मजबूत करना चाहते हैं तो एक ऐसी आव्रजन व्यवस्था बनानी होगी जो 21वीं सदी के अनुरूप हो। यह बहुत आसान है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 03:40 PM
न्यूजवीक कंपनी ने बदला नाम, अब कहलाएगी ‘न्यूजबीस्ट’

वाशिंगटन। पूर्व समाचार पत्रिका ‘न्यूजवीक’ का प्रकाशन करने वाली कंपनी अब आधिकारिक रूप से ‘न्यूजबीस्ट’ के रूप में जानी जाएगी। यह पत्रिका पिछले 80 सालों से प्रिंट प्रकाशन के बाद गत वर्ष ही पूर्णत: डिजिटल प्रकाशन के रूप में तब्दील हुई है । ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी का नाम बदले जाने के बावजूद इसके अलग अलग आनलाइन ब्रांडों न्यूज वीक और ‘द डेली बीस्ट’ का नाम कम से कम अभी नहीं बदल जाएगा जो वर्ष 2010 में आपस में मिल गए थे । मूल कंपनी आईएसी की प्रवक्ता जस्टिन सैको ने कहा कि न्यूजवीक की संपादक टीना ब्राउन के साथ साथ यूनिट के कार्यकारी अध्यक्ष बाबा शेट्टी ने कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान बताया कि न्यूजवीक डेली बीस्ट कंपनी अब न्यूजबीस्ट के नाम से जानी जाएगी। इंस्टाग्राम पर जारी पर ब्राउन और शेट्टी की एक तस्वीर के नीचे लिखा था - ‘हमारा नया अध्याय और कंपनी का नाम।’ इन दोनों की तस्वीर एक लोगो के साथ थी जिसके नीचे लिखा था ‘न्यूज-बीस्ट’ यह अभी साफ नहीं है कि यह बदलाव पाठकों को दिखेगा या नहीं ।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 07:07 PM
सत्ता में आए तो भारत आने वाले पाकिस्तानी
अल्पसंख्यकों को देंगे नागरिकता : राजनाथ

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान में उत्पीड़न के कारण वहां से भाग कर भारत आ रहे अल्पसंख्यकों के लिए शरणार्थी पुनर्वास नीति बनायी जाए । इन लोगों को भारत की नागरिकता दी जानी चाहिए । पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हालात पर यहां आयोजित गोष्ठी में सिंह ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो हम इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेंगे । हम जो कर सकते हैं, करेंगे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसका क्या प्रभाव होगा, उसकी चिन्ता नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा की घटना के बाद भारत को पाकिस्तान से अस्थायी तौर पर राजनयिक संबंध खत्म करके इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को वापस बुला लेना चाहिए था । भाजपा प्रमुख ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की इच्छाशक्ति और दृढता का परिचय देना चाहिए, वह संप्रग सरकार में नहीं है । उन्होंने कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हाल ही घटना का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और उनमें से एक का सिर धड से अलग कर दिया था । सिंह ने कहा, ‘ऐसा कहने के लिए मुझे माफ कीजिए लेकिन मैं महसूस करता हूं कि भारत को न सिर्फ पाकिस्तान से बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जिस तरह से इसका (घटना का) विरोध करना चाहिए था, वह नहीं किया गया । फिलहाल भारत को कहना चाहिए था कि वह विश्वास बहाली की सभी प्रक्रियाओं को बंद कर रहा है । मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसा हमेशा के लिए करना चाहिए लेकिन फिलहाल ऐसा किया जाना चाहिए था।’ सिंह ने कहा कि संप्रग सरकार और उसकी नीतियों की विफलता का ही नतीजा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 07:08 PM
महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को कम करने में असफल रहा है भारत : एचआरडब्ल्यू

न्यूयॉर्क। वैश्विक मानवाधिकार समूह ‘मानवाधिकार निगरानी (एचआरडब्ल्यू)’ ने भारत पर महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के मामले कम करने में असफल रहने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को ‘प्रतिबंधित’ करने का आरोप लगाया है । एचआरडब्ल्यू का कहना है कि भारत में अभी भी बड़ी संख्या में मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा है । भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन की अपनी समीक्षा में एचआरडब्ल्यू ने कहा है कि भारत में ‘उन्नतिशील सिविल सोसायटी है, स्वतंत्र मीडिया और एक स्वतंत्र न्यायपालिका है।’ हालांकि संगठन का कहना है कि ‘लंबे समय से चल रहे इस उत्पीड़न की प्रथा, भ्रष्टाचार और साजिश करने वालों की जिम्मेदारी तय करने में हो रही कमी के कारण मानवाधिकार उल्लंघन हो रहे हैं।’ अपनी 665 पन्नों की ‘वर्ल्ड रिपोर्ट 2013’ में खराब क्रियान्यवन के कारण सरकार की सभी कोशिशें जैसे ... पुलिस सुधार, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार आदि काफी कमजोर साबित हो रही हैं। एचआरडब्ल्यू का कहना है, ‘भेद-भाव वाले व्यवहार से निपटने की सरकारी अधिकारियों को सही प्रशिक्षण देने में सरकार की असफलता के कारण महिलाओं, बच्चों, दलितों, आदिवासी समुदायों, धार्मिक अल्पसंख्यकों, अशक्त लोग आदि अभी भी हाशिए पर हैं और उनके साथ भेद-भाव हो रहा है।’ भारत जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ हिंसा की समस्या से निबट रहा है उसकी आलोचना करते हुए समूह ने कहा है कि वर्ष 2012 में भी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा जारी है । यौन उत्पीड़न की खबरों में लगातार वृद्धि हो रही है। सिर्फ इतना ही नहीं अशक्त लोगों के साथ भी यह समस्या आ रही है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:10 PM
मनरेगा ने अप्रत्यक्ष लाभ भी दिए : मनमोहन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मनरेगा कानून के लागू होने के सात साल पूरे होने के मौके पर यहां आयोजित एक सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में इस योजना को और ज्यादा कारगर बनाने पर जोर देते हुए बताया कि इस योजना के तहत मंजूर कार्यों की सूची में 30 नए काम जोड़े गए हैं। इनमें से ज्यादातर का जोर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजी-रोटी उपलब्ध कराने पर है। डॉ. सिंह ने कहा कि लोगों को सीधा आर्थिक फायदा पहुंचाने के अलावा इस योजना ने हमको बहुत से अप्रत्यक्ष लाभ भी दिए हैं। इसकी वजह से मजबूर होकर घर से पलायन करने वालो की संख्या अब कम होती जा रही है। प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में इसके अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मनरेगा कानून से हमारी ग्रामीण आबादी की वित्तीय स्थिति में तेजी आई है। बैंकों में चार करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए हैं और इससे भी ज्यादा डाकघरों में खाते खोले गए हैं। ये खाते हमारी ग्रामीण आबादी को सीधी नगदी अंतरण योजना से भी फायदा पहुंचाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीण विकास मंत्रालय से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह राज्य सरकारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करे कि पंचायतों को भरपूर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा सके। मैं मंत्रालय से यह भी अनुरोध करना चाहूंगा कि वह अब तक की उपलब्धियों की बुनियाद पर काम करते हुए इस योजना को और प्रभावी बनाने की कोशिश करे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके अलावा सूचना तकनीक का इस्तेमाल भी इस योजना के सिलसिले में कई आधुनिक तरीकों से किया जा रहा है। इससे शासन को बेहतर बनाने और सरकारी काम में पारदर्शिता तथा जवाबदेही बढ़ाने में मदद मिली है और आगे भी इसकी बहुत संभावना है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:20 PM
जयराम रमेश छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल क्षेत्रो के दौरे पर

रायपुर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश रविवार से छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल इलाके के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार रमेश रविवार सुबह राज्य के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का दौरा करेंगे। सुकमा में वह केन्द्रीय विकास योजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति तथा उनके क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं की जानकारी लेंगे। रमेश सुकमा से शाम को बीजापुर रवाना हो जाएंगे। यहां पर रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उनके अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है। रमेश कुछ दिन पहले ही इन जिलों के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था। सुकमा एवं बीजापुर राज्य के घुर नक्सली जिले हैं और यहां के एक बडेþ हिस्से पर नक्सलियों का ही आधिपत्य माना जाता है। यहां पर विकास कार्यों का क्रियान्वयन राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। रमेश इन जिलों में विकास कार्यों के तेजी से क्रियान्वयन के लिए काफी रुचि लेते रहे हैं। सुकमा को राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष अलग जिला बनाने का उन्होंने स्वागत ही नहीं किया था, बल्कि इसके शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:21 PM
विश्वरूपम के वितरकों के साथ बैठक करेगी मलेशियाई सरकार

कुआलालंपुर। मलेशिया की सरकार तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम’ के वितरकों के साथ बैठक करगी ताकि फिल्म से प्रतिबंध हटाने को लेकर समाधान निकाला जा सके। गृह मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि बैठक अगले सप्ताह होनी चाहिए और हमें समीक्षा तथा उचित समाधान के लिए वक्त की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि वितरण कंपनी के मालिक मेरे नजदीकी दोस्त हैं और मुझे कोई संदेह नहीं है कि हम समस्या का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाल पाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि किसी भी पक्ष को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मामले पर अब भी विचार किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:26 PM
रेड्डी की न्यायिक हिरासत 16 फरवरी तक बढ़ी

बेंगलूरु। सीबीआई अदालत ने शनिवार को एसोसिएशन माइनिंग कॉरपोरेशन के अवैध खनन मामले में गिरफ्तार खनन उद्योगपति और पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी तथा चार अन्य की न्यायिक हिरासत 16 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी। सीबीआई अदालत के न्यायाधीश श्रीषडनंद ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई। रेड्डी और उनके करीबी सहयोगी महफूज अली खान को हैदराबाद की चंचलगुडा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। इन आरोपियों को ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद हैदराबाद की इसी जेल में रखा गया है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:36 PM
शिंदे के बयान पर अनावश्यक प्रतिक्रिया नहीं की जाए : पल्लम राजू

रांची। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम.एम. पल्लम राजू ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के आरएसएस और भाजपा पर हिंदू आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के बारे में दिए बयान का समर्थन किया और उनके इस बयान पर अनावश्यक प्रतिक्रिया नहीं करने की सलाह दी। रांची विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने यहां आए राजू ने समारोह के बाद कहा कि अपना देश धर्मनिरपेक्ष देश है, यहां किसी भी रूप में अतिवाद होने पर उसकी आलोचना की जानी चाहिए, यह सबका कर्तव्य है। राजू ने कहा कि हिंदू कट्टरवाद हो अथवा मुस्लिम कट्टरवाद हो उसे किसी भी हाल में हतोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिंदे ने हिंदू कट्टरवाद को हतोत्साहित करने के लिए ही कथित बयान दिया है, लिहाजा उक्त बयान पर अनावश्यक प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता नहीं है। यह पूछे जाने पर कि शिंदे ने कांग्रेस के जयपुर चिंतन शिविर में यहां तक कहा था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा आतंकवादियों के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाते हैं, पल्लम राजू ने कहा कि शिंदे देश के गृहमंत्री हैं, शायद उनके पास इस संबन्ध में सूचना है ऐसे प्रशिक्षण शिविरों के बारे में, अत: हम सभी को इसे हर कीमत पर हतोत्साहित करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:37 PM
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री षणमुगम का निधन

कराईकल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री पी. षणमुगम की शनिवार को नेदुनकाडु के पास अपने घर के स्नानघर में गिरने के कारण सिरे में चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि षणमुगम (86 वर्ष) सुबह साढ़े सात बजे स्नानघर में गिरे और उन्हें सबसे पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जब उन्हें आगे उपचार के लिए पुडुचेरी ले जाने की तैयारी चल रही थी तभी साढ़े ग्यारह बजे उनकी मौत हो गई। षणमुगम दो बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रहे और 1954 से शुरू होकर करीब पांच दशक तक राजनीति की। वे करीब दो दशक तक पुडुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। 1980 से लगातार तीन बार लोकसभा में पुडुचेरी सीट का प्रतिनिधित्व किया। केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने उनके निधन को पार्टी के लिए बड़ा नुकसान बताया है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:39 PM
आईएएस व आरएएस अफसरों को संपत्ति विवरण पेश करने के निर्देश

जयपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारियों को अपना अचल संपत्ति का विवरण तुरंत कार्मिक विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं। कार्मिक विभाग के उपसचिव की ओर से आईएएस अफसरों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार एक जनवरी 2013 की स्थिति में अचल संपत्ति विवरण 31 जनवरी 2013 तक भिजवाना आवश्यक था। कुछ आईएएस अधिकारियों ने अपना विवरण अभी तक प्रस्तुत नहीं किया है, इन अधिकारियों को अचल संपत्ति विरण शीघ्र पेश करने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर आरएएस अफसरों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि अधिकांश अधिकारियों ने अभी तक अपना अचल संपत्ति विवरण पेश नहीं किया है। शीघ्र ही आरएएस की विभिन्न वेतन श्रृंखला में रिव्यू डीपीसी /डीपीसी आयोजित की जा रही है। इसलिए सभी आरएएस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना अचल संपत्ति विवरण एवं संतान संबंधी सूचना निर्धारित प्रपत्र में कार्मिक विभाग को जल्द से जल्द भिजवाएं।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:44 PM
भाजपा के पांच विधान पार्षदों को राहत
नोटिस जारी करेंगे विधान परिषद के अध्यक्ष

बेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के वफादार माने जाने वाले और कथित तौर पर पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए अयोग्य करार दिए जाने के खतरे का सामना कर रहे भाजपा के पांच विधान पार्षदों को अस्थायी राहत मिल गई है। विधान परिषद के अध्यक्ष डी. एच. शंकरमूर्ति ने शनिवार को कहा कि इस मामले पर निर्णय करने को लेकर वह किसी जल्दबाजी में नहीं हैं। हालांकि, विधान परिषद अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह पांचों विधान पार्षदों भारती शेट्टी, बी. जे. पुट्टास्वामी, शिवराज सज्जन, मोहन लिंबिकई और मुमताज अली खान को नोटिस जारी करेंगे। भाजपा ने अपने दो विधान पार्षदों- अश्वथनारायण और सोमन्ना बेवीनामराड के जरिए येदियुरप्पा के वफादार पांच विधान पार्षदों के खिलाफ 29 जनवरी को याचिका दायर करवा कर उन्हें अयोग्य ठहराए जाने की मांग की। शंकरमूर्ति की गैर-मौजूदगी में याचिका विधान परिषद के सचिव वी. श्रीश को सौंपी गई थी। जब शंकरमूर्ति से यह सवाल किया गया कि वह याचिका पर कब निर्णय करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पहले से तय प्रक्रियाएं और नियम हैं और वह उन्हीं का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्णय के बाबत कोई समयसीमा तय नहीं है। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया ने सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र के पहले नियमित तौर पर होने वाले संवाददाता सम्मेलन का आयोजन नहीं किया।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 09:52 PM
‘स्वस्थ प्रजातांत्रिक परंपराओं’ के खिलाफ है भाजपा की घोषणा
दिग्विजय ने कहा, 2014 तक सब्र रखे भाजपा

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का ‘संसद से लेकर सड़क तक’ बहिष्कार करने की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की घोषणा को शनिवार को ‘स्वस्थ प्रजातांत्रिक परंपराओं’ के खिलाफ करार दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को आतंकवादियों का पोषक बताने सम्बंधी गृह मंत्री की टिप्पणी को सही बताते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिंदे ने जो कुछ कहा था वह तथ्यों के आधार पर ही कहा था। उन्होंने कहा कि अब तो गृह सचिव का यह बयान भी आ चुका है कि दस लोग जो पकडे गए हैं वे सभी संघ के हैं। यह सब तथ्यों के आधार पर ही कहा गया है। संघ के शिविरों में आतंकवाद का प्रशिक्षण दिए जाने सम्बंधी शिंदे के बयान को लेकर भाजपा ने अपना आक्रामक रुख बरकरार रखते हुए कल घोषणा की थी सार्वजनिक सभाओं में उनके कार्यकर्ता गृह मंत्री को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रकट करेंगे, जबकि संसद में यदि वह विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली या संसदीय दल के अध्यक्ष आडवाणी को विचार-विमर्श के लिए बुलाते हैं तो इन बैठकों में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्वस्थ प्रजातंत्र मे इस तरह किसी मंत्री को निशाना बनाना उचित नहीं है। उन्होंने भाजपा को सत्ता मे आने की हड़बड़ी करने के बजाय 2014 तक सब्र करने की सलाह दी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्हे 2014 का इंतजार करना चाहिए। जल्दबाजी किस बात की है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 10:21 PM
मिस्र में राष्ट्रपति के महल में पेट्रोल बम से हमले में कई जख्मी

काहिरा। मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी को हटाने के लिए प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने उनके महल पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति महल के सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारी युवाओं ने कल देर रात राष्ट्रपति महल की बाहरी दीवारों पर पेट्रोल बम फेंके और गोलियां चलाकर हमला किया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई तथा पानी की बौछारें और आसू गैस के गोले छोडे। देश में एम्बुलेंस सेवा के उप प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रपति के खिलाफ जारी प्रदर्शनो में कम से कम 54 लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक घायलों की संख्या राजधानी काहिरा में बताई गई है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में देश के किसी भी हिस्से से किसी मौत की खबर नहीं है। राष्ट्रपति मुरसी के सात माह के शासनकाल मे कुछ दिनों तक रही शांति के बाद प्रदर्शन का दौर फिर शुरु हो गया है। इस बार मिस्र में दो साल पहले तानाशाह होस्री मुबारक के खिलाफ शुरु हुए प्रदर्शन की दूसरी बरसी पर लोग सडकों पर उतरे और गत 25 जनवरी से जारी प्रदर्शन में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं। कल हुए प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने राष्ट्रपति महल की तरफ पेट्रोल बम फेंके और कई युवाओं ने महल की दीवार पर चढने का भी प्रयास किया। हालांकि राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्डों ने दीवार पर चढने की खबर से इन्कार किया।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 10:28 PM
रूस में चर्च और धर्म की बड़ी भूमिका-पुतिन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24529&stc=1&d=1359829468

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की साम्यवादी विरासत को अलविदा कहते हुए कहा है कि रूसी समाज में चर्च की एक बड़ी भूमिका है और परिवार जीवन शिक्षा तथा सैन्य बलों के विभिन्न सूत्र धार्मिक आस्था से बंधे हुए हैं। पुतिन ने रूसी आर्थोडाक्स चर्च के प्रमुख पादरी फादर किरील की इस पद पर काबिज होने की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर यह बात कही। राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के स्वर्ण से सुसज्जित अलेक्सईवस्की सभागार में उन्होंने कहा, रूस की विजयगाथाओं के केन्द्र में देशभक्ति आस्था तथा आत्मा की ताकत का जज्बा मौजूद है। उन्होंने कहा कि देश में धर्मनिरपेक्षता के भौंडे स्वरूप को समाप्त कर धर्म को जीवन के तमाम आयामों से जोड़ने की आवश्यकता है। पुतिन ने कहा कि रूसी आर्थोडाक्स चर्च तथा दूसरे धर्मों को वे तमाम साधन उपलब्ध कराने होंगे जिसके जरिए वे मातृत्व बच्चों को बड़ा करने शिक्षा समाज निर्माण युव जीवन तथा सैन्य बलों में देशभक्ति का जज्बा बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में सहयोग कर सके। सोवियत संघ का दो दशक पहले पतन होने के बाद से रूस में धर्म की जडें मजबूत हुई हैं और पुतिन ने पिछले वर्ष तीसरी बार राष्ट्रपति का पद संभालने के साथ ही अपने खिलाफ उठ खडे हुए विरोधों का मुकाबला करने के लिए भी रूसी चर्च की मदद ली है जोकि देश में ईसाई धर्म को मानने वाले एक बडे तबके का नेतृत्व करता है। पस्सी रायट समूह के कार्यकर्ताओं को जेल भिजवाने के बाद से पुतिन और चर्च के सम्बंधों मे और भी बुलंदियां आई है। उल्लेखनीय है कि सोवियत संघ आधिकारिक रूप से नास्तिक देश था और वहां सत्ता पक्ष की ओर से चर्च को कोई भी समर्थन हासिल नहीं था। रूस में 1917 की अक्टूबर क्रांति के बाद से धर्म के संगठित स्वरूप को तोड़ने की शुरुआत की गई थी और जारशाही के दौरान चर्च को आवंटित की गई संपत्तियों पर राज्य का अधिकार हो गया था।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 10:33 PM
सत्तर वर्ष बाद दुनिया के नक्शे पर लौटेगा स्टालिनग्राद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24532&stc=1&d=1359829929

वोल्गोग्राद। द्वितीय विश्वयुद्ध में हिटलरी जर्मनी की सेनाओं की सोवियत सेना के हाथों पहली शिकस्त का गवाह बनने वाला भूला भटका छोटा सा शहर ‘स्टालिनग्राद’ अब सत्तर वर्ष इतिहास की गुमनामी में बिताने के बाद आज एक बार फिर से कुछ समय के लिए दुनिया के नक्शे पर वापसी करेगा। सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन के नाम वाले इस शहर को हासिल करने के लिए तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी और 200 दिनों तक यहां सोवियत सैनिकों और जर्मन सैनिकों ने सड़कों के आरपार से एक दूसरे से लोहा लिया था। सोवियत सेना को आखिरकार 02 फ रवरी 1943 को नाजी सेना पर जीत हासिल तो हुई लेकिन बीस लाख सोवियत नागरिकों की मौत के बाद, जीत के साथ ही सोवियत सेना ने पश्चिम में हिटलर की राजधानी बर्लिन की ओर ऐतिहासिक कूच किया था जिसके 27 महीने बाद हिटलर ने आत्महत्या कर ली थी और रूसी साम्यवाद का लाल परचम जर्मन संसद के ऊपर विजय ध्वज के तौर पर लहराया था। सोवियत नेतृत्व ने स्टालिन विरोधी मुहिम के तहत वर्ष 1961 में इस शहर का नाम बदलकर वोल्गोग्राद कर दिया था। स्टालिनग्राद और द्वितीय विश्वयुद्ध में मिली जीत का आज भी एक आम रूसी नागरिक के लिए विशेष महत्व है और शायद यही कारण है कि कम्युनिज्म की सत्ता से विदाई के दो दशक बाद भी मौजूदा राष्ट्रपति पुतिन देशभक्ति के इस जज्बे को भुनाने की कोशिशों मे रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2004 में स्टालिनग्राद को वह महत्वपूर्ण बिंदु करार दिया था जहां से द्वितीय विश्वयुद्ध ने करवट बदली थी। इसके साथ ही द्वितीय विश्वयुद्ध में बहादुराना प्रदर्शन करने वाले रूसी ‘हीरो शहरों’ की सूची में शहर का आधिकारिक नाम स्टालिनग्राद कर दिया गया था। स्टालिनग्राद युद्ध में हिस्सा लेने वाले वयोवृद्ध सैनिक और संसद के निचले सदन ड्यूमा में बीस फीसदी सीटें रखने वाली कम्युनिस्ट पाटीर् ‘केपीआरएफ’ की मांग है कि शहर का नाम दोबारा स्टालिनग्राद कर दिया जाए। हालांकि रूस सरकार ने वयोवृद्ध सैनिकों की मांग पर आधिकारिक समारोहों में शहर को स्टालिनग्राद नाम से ही संबोधित किए जाने के अपने आदेश पर मुहर लगा दी है।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 10:48 PM
पाक में जांच चौकी पर तालिबान का हमला, छह सैनिकों सहित 30 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में सुरक्षा बलों की एक जांच चौकी पर आज दर्जनों तालिबान लड़ाकों ने हमला किया जिसमें अर्धसैनिक बलों के छह जवानों और 12 आम लोगों सहित 30 लोग मारे गए हैं । सुरक्षा बल के जवानों ने तीन घंटे की भीषण लड़ाई के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के सेराई नोरांग इलाके में स्थित इस जांच चौकी पर किए गए हमले को विफल कर दिया । अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने सुबह करीब चार बजे भीषण हमला किया । पहचान बताने के अनिच्छुक एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि 12 आतंकवादी मारे गए हैं। चार आतंकवादियों के शव सुरक्षा बलों के कब्जे में हैं जिनमें से दो ने आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैं। इस हमले में फ्रंटीयर कांस्टेबुलरी के छह जवान मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को बान्नू और पेशावर में सेना के अस्पतालों में ले जाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों द्वारा दागा गया एक रॉकेट पुलिस चेक पोस्ट के पास स्थित घर में गिरा। उसमें हुए विस्फोट में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई । उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने एक ‘पटवारी’ के घर में घुसकर दो व्यक्तियों की हत्या कर दी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसनुल्ला एहसान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने दावा किया कि हमले में चार आत्मघाती हमलावर शामिल थे। उसने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले के विरोध में यह हमला किया गया है जिसमें दो तालिबान कमांडर मारे गए थे। पश्चिमोत्तर प्रांत के संवाददाताओं को किए गए फोन में अहसान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना ड्रोन हमलों में मदद कर रही है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, उग्रवादियों ने चेक पोस्ट को निशाना बनाने के लिए भारी हथियारों का उपयोग किया । खबरों के मुताबिक, हमले में करीब 40 हमलावर शामिल थे।

Dark Saint Alaick
02-02-2013, 10:58 PM
हार्वर्ड ने नकल के मामले में छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की

न्यूयार्क। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शामिल हार्वर्ड विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकल के मामले में 60 से अधिक छात्रों को संस्थान से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जबकि कई छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। हार्वर्ड के ‘फैकल्टी आॅफ आर्ट एंड साइंस’ के डीन माइकल स्मिथ ने कहा कि प्रशासनिक बोर्ड की ओर से 125 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई है। स्मिथ ने कहा कि करीब आधे छात्रों को कुछ समय के लिए संस्थान से बाहर किया गया है, जबकि शेष को अनुशानात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। बीते साल अगस्त में सामने आए जालसाजी के मामले ने इस प्रतिष्ठित संस्थान को हिला कर रख दिया था। यह मामला ‘इंट्रोडक्शन टू कांग्रेस’ पाठ्यक्रम से जुड़ा हआ है। विश्वविद्यालय ने इस मामले की जांच अगस्त में शुरू की थी। इस धोखाधड़ी की जांच उस समय शुरू हुई जब एक शिक्षा सहायक ने अंडर ग्रेजुएट स्तर के सरकारी कक्षाओं में इस समस्या की पहचान की । इसमें छात्रों का जवाब साझा करना शामिल है । स्मिथ ने कहा कि स्कूल के अकादमिक एकजुटता बोर्ड ने धोखाधड़ी जांच से जुड़े सभी मामलों का निपटारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि ‘आधे से अधिक मामलों में’ शामिल छात्रों को एक समय सीमा के लिए कालेज से जाना होगा।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:53 PM
संसद की साझा बैठक बुला रही है पाक सरकार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार ने बलूचिस्तान के तनावग्रस्त इलाके में राज्यपाल शासन लगाने के अनुमोदन और आगामी आम चुनावों पर चर्चा करने के लिए आगामी छह फरवरी को संसद के दोनों सदनों की साझी बैठक बुलाई है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर ने कहा कि कार्यकारी राष्ट्रपति सईद नैयर हुस्सैन बुखारी ने छह फरवरी की शाम पांच बजे संसद का साझा सत्र बुलाया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी फिलहाल अफगानिस्तान के मसले पर त्रिपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। बलूचिस्तान में राज्यपाल शासन लागू करने का अनुमोदन करने के अलावा इस साझी बैठक में राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने और आगामी आम चुनावों पर भी चर्चा की जाएगी। कानून मंत्री फारूक एच नाईक ने मीडिया को बताया कि उन्होंने संसद का साझा सत्र बुलाने का औपचारिक प्रस्ताव तैयार किया था क्योंकि राज्यपाल शासन को लागू करने के अनुमोदन के लिए ऐसा करना जरूरी था। पिछले माह क्वेटा की प्रांतीय राजधानी में आतंकी हमलों के विरोध में हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के बाद बलूचिस्तान में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था। इन आतंकी हमलों में लगभग 90 लोग मारे गए थे और उनमें से अधिकांश लोग शिया समुदाय के थे। हालांकि राज्यपाल शासन की घोषणा करने से पहले उसे संसद के साझी बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाना जरूरी है। बलूचिस्तान में जब से राज्यपाल शासन लगाया है तब से बलूचिस्तान विधानसभा के सदस्य प्रांतीय सरकार की बर्खास्तगी का विरोध कर रहे हैं। वे लोग राज्यपाल शासन हटाने की भी मांग कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:53 PM
दिवाली पर स्टांप जारी करने के प्रस्ताव का गबार्ड का समर्थन

वाशिंगटन। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली हिंदू तुलसी गबार्ड कांग्रेस के अपने उन सहकर्मियों के साथ शामिल हो गई हैं जो प्रकाश पर्व दिवाली पर अमेरिका में एक डाक स्टाम्प जारी करने के प्रस्ताव को सह प्रायोजित कर रहे हैं । अमेरिकी कांग्रेस के लिए चुनी गई पहली हिंदू-अमेरिकी तुलसी गबार्ड ने कहा कि दिवाली का त्योहार आत्मज्ञान, नेकी और अपने से पहले दूसरों की सेवा का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह वार्षिक महोत्सव अच्छाई और सत्य की जीत का जश्न मनाने का समय होता है और इसका प्रभाव साल भर रहता है। यह उचित होगा कि हम इस व्यापक पैमाने पर मनाए जाने वाले अवकाश का जश्न मनाएं और धार्मिक तथा सांस्कृतिक विविधता की देश की समृद्ध विरासत में स्थान दें । इस प्रस्ताव में अमेरिकी डाक सेवा के नागरिक स्टांप सलाहकार समिति से आह्वान किया गया है कि दिवाली पर एक स्टांप जारी करे क्योंकि यह धार्मिक त्योहार क्रिसमस, ईद, क्वांजा और हन्नुका की तरह देश में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है ।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:54 PM
ड्रोन हमलों को रोकना पाक सरकार का फर्ज : अदालत

लाहौर। पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की याचिका की सुनवाई करते हुए एक पाकिस्तानी अदालत ने कहा कि वह अमेरिका के खिलाफ युद्ध का आदेश नहीं दे सकता। हालांकि लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कल कहा कि सीआईए द्वारा संचालित खुफिया विमानों से कबीलाई इलाकों में किए जाने वाले ड्रोन हमलों को रोकने की जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार की है। बंदियाल ने सईद की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले पाकिस्तान की नीति के खिलाफ हैं लेकिन अदालत अमेरिका के खिलाफ युद्ध के आदेश जारी नहीं कर सकती। उन्होंने पाया कि अदालत संविधान के अनुरूप ही आदेश जारी कर सकती है। मुख्य न्यायाधीश ने संघीय सरकार की ओर से दर्ज कराई कई प्रतिक्रिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले को 21 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने एक डिप्टी अटॉर्नी जनरल से अगली सुनवाई में सरकार का नजरिया बताने के लिए कहा। सईद के वकील ए के डोगार ने दावा किया कि संघीय सरकार ने ड्रोन हमलों के खिलाफ संसदीय प्रस्ताव का क्रियावयन नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी सरकार लगातार कहती रहती है कि ड्रोन हमले पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में किए जा सकते हैं। अपनी याचिका में सईद ने अदालत से आग्रह किया था कि वह संघीय सरकार को अमेरिका के साथ हुई हर ‘गुप्त संधि’ की जानकारी सार्वजनिक करने के आदेश दे क्योंकि ऐसे मामलों की सूचना को जानने का अधिकार हर पाकिस्तानी नागरिक को है। सईद ने अदालत से यह घोषणा करने के लिए कहा कि विदेशी मुल्कों द्वारा किए जाने वाले ये ड्रोन हमले अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत स्वीकार्य नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:54 PM
स्पेन के कैटालोनिया प्रांत के प्रेजिडेंट से मिले चिंरजीवी

नई दिल्ली। स्पेन की यात्रा पर गए केंद्रीय पर्यटन मंत्री के. चिरंजीवी ने वहां कैटालोनिया प्रांत के प्रेजिडेंट आर्टर मास से मुलाकात कर पर्यटन उद्योग में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की है। पर्यटन मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों नेताओं ने पर्यटन क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सम्बंध बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने पर बातचीत की। जब आर्टर ने एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल लेकर भारत आने की इच्छा जताई, इस पर पर्यटन मंत्री ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया। भारतीय पर्यटकों को स्पेन के इस प्रांत में आकर्षित करने की रणनीति के तहत कैटालोनिया पर्यटन बोर्ड ने इस साल मई में मीडिया और कारोबारियों के लिए एक फैम ट्रिप आयोजित करने की योजना बनाई है। वर्ष 2011 में कुल 15,000 भारतीय पर्यटकों ने कैटालोनिया की सैर की और इस तरह से कैटालोनिया के लिए दक्षिणपूर्व एशियाई क्षेत्र में सिंगापुर के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार रहा।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:54 PM
लड़कियों के पहले कश्मीरी रॉक बैंड को मिल रही हैं धमकियां

श्रीनगर। पुरानी परंपराओं को तोड़कर कश्मीर में लड़कियों के पहले रॉक बैंड बनाने वाले समूह को समाज के कुछ रूढ़िवादी लोग धमकियां दे रहे हैं और अपशब्द कह रहे हैं। बैंड में शामिल किशोरियां गत वर्ष दिसम्बर में प्रकाश में आर्इं जब उन्होंने यहां पर वार्षिक ‘बैटल आफ द बैंड्स’ मुकाबले में अपनी प्रस्तुति दी। उसके बाद से ही उन्हें धमकियां और ऊटपटांग टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं। इसके बाद किशोरियों के अभिभावक इतने चिंतित हुए कि उन्होंने लड़कियों को सुर्खियों में नहींआने की सलाह दी। घाटी में वर्तमान समय में दर्जनों लोकप्रिय बैंड हैं। गायक गिटारवादक नोमा नजीर, ड्रमर फराह दीबा और गिटारवादक अनीका खालिद (सभी कक्षा दस की छात्राएं) ने अपना रॉक बैंड ‘प्र्रगाश’ बनाया और अपने पहले ही सार्वजनिक प्रस्तुति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार जीत लिया। बैंड की लड़कियां संगीत अकादमी ‘बैंड इन’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उसके मालिक ने कहा कि बैंड के 26 दिसम्बर को सार्वजनिक प्रस्तुति देने के बाद उसकी सदस्य लड़कियों के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान के पीछे कुछ ऐसे लोग हैं जो घाटी में इन किशोरियों के आगे बढ़ने से खुश नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:55 PM
पाक अदालत ने सरकार से नए प्रांत बनाने को लेकर पूछा सवाल

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने नए प्रांतों के गठन के लिए एक संसदीय समिति की कानूनी स्थिति को लेकर सरकार से सवाल किया। इस मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और न्यायपालिका के बीच टकराव शुरू हो गया है। दक्षिणी पंजाब को काट कर एक नए प्रांत बनाए जाने को लेकर संसदीय समिति द्वारा की गई सिफारिश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान, लाहौर उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने कहा कि कार्यकारी सदन को नए प्रांत गठित करने का अधिकार नहीं है। खंडपीठ के एक सदस्य न्यायाधीश खालिद मोहम्मद खान ने कहा कि संसद में बैठे संसदीय पार्टी ने पिछला आम चुनाव नए प्रांत गठित करने के मुद्दे पर नहीं लड़ा था। उन्हें अगला आम चुनाव नए प्रांतों के गठन के मुद्दे पर लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव से पहले निर्वतमान असेंबली द्वारा नए प्रांतों के गठन से संसद में बैठे राजनीतिक दलों की मंशा पर संदेह जाहिर होता है। उनका तर्क था कि स्थानीय लोगों की इच्छा के बिना अगर नया प्रांत बनाया जाएगा और संवैधानिक रूप से निशक्त किया जाएगा तो संसद में अराजकता फैल जाएगी। याचिकाकर्ता के वकील अजहर सिद्दकी ने दलील दी कि नए प्रांतों के गठन के लिए राष्ट्रीय संसद के अध्यक्ष को न तो संविधान और न ही कानून के नियमों के तहत आयोग गठित करने का अधिकार है ।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:55 PM
गोपाल अंसल ने की दो आपराधिक मामलों की सुनवाई एक साथ कराने की मांग

नई दिल्ली। वर्ष 1997 उपहार अग्निकांड के दोषी और रियल एस्टेट कारोबारी गोपाल अंसल ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत से उनके खिलाफ लंबित दो अन्य आपराधिक मामलों की सुनवाई एक साथ कराने की मांग की। अंसल ने मुख्य मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट गौतम मनन के सामने आवेदन दायर करके वर्ष 2006 और 2007 में दर्ज क्रमश: उपहार मामले में न्यायिक दस्तावेजों में कथित हेरफेर और एक शिकायतकर्ता नीलम कृष्णमूर्ति के खिलाफ टिप्पणियां करने सम्बंधी दो अलग-अलग प्राथमिकी में सुनवाई एक साथ कराने की मांग की। अदालत को सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में अंसल और अन्य के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुननी थी, लेकिन अब अदालत ने इस सम्बंध में सुनवाई 11 फरवरी तक के लिए टाल दी। लोक अभियोजक राजीव मोहन ने दलीलों के दौरान याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की गैरजरूरी आवेदन कार्यवाही को प्रभावित करती हैं और दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ नहीं की जा सकती, क्योंकि वे अलग अलग हैं। ‘एसोसिएशन आफ विक्टिम्स आफ उपहार ट्रेजडी’ की अध्यक्ष कृष्णामूर्ति ने कहा कि इस तरह की याचिकाएं सुनवाई में देरी करेंगी। आवेदन में अंसल ने कहा कि एक मामला दिल्ली पुलिस द्वारा, जबकि दूसरा मामला कृष्णामूर्ति द्वारा दायर किया गया और आरोप एक जैसे घटनाक्रम के परिणामस्वरूप लगाए गए हैं। सबूतों से छेड़छाड़ को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद गोपाल के अलावा उनके भाई सुशील, पीपी बत्रा, हर स्वरूप, अनूप सिंह और धरमवीर मल्होत्रा को 17 मई 2006 को तिलक मार्ग थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया था। बाद में कृष्णामूर्ति ने गोपाल अंसल और अन्य के खिलाफ 10 मई 2007 को शिकायत में कहा कि अदालत से बाहर निकलने समय उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:55 PM
आईएसी का गोवा में लोकायुक्त कानून को मंजूरी पर रोक लगाने का आग्रह

पणजी। इंडिया एगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने गोवा के राज्यपाल बी. वी. वांगचू से हाल के गोवा लोकायुक्त संशोधन अधिनियम को मंजूरी पर रोक लगाने का आग्रह किया है। आईएसी ने कहा कि इस कानून के कुछ उपबंधों से भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ‘दंतहीन’ बन जाएगा। आईएसी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक के बाद प्रस्ताव किया कि संशोधित कानून की धारा 16 (ए) में कहा गया है कि अगर कोई मंत्री लोकायुक्त द्वारा दोषी पाया जाता है तब वह इस्तीफा दे सकता है। जबकि कानून में प्रावधान होना चाहिए कि दोषी पाए जाने पर मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। संगठन ने कहा कि वर्तमान संशोधन निकाय को दंतहीन बनाता है। गौरतलब है कि मनोहर पार्रिकर नीत भाजपा सरकार ने हाल के विधानसभा सत्र में गोवा लोकायुक्त (प्रथम संशोधन) विधेयक 2013 पारित किया था।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:56 PM
चीन में बस हादसा, 13 की मौत

बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिम में एक बस के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि गुइझोउ प्रांत की कोंगजियांग काउंटी में यह हादसा हुआ। घटना स्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 22 घायल हुए हैं जिनमें 10 की हालत गंभीर है। बस में कुल 34 लोग सवार थे।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:57 PM
फ्रांस के राष्ट्रपति सैनिकों का मनोबल बढ़ाने माली पहुंचे

तिबुकतु। अफ्रीकी देश माली में अलकायदा के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइज होलांद एक दिवसीय यात्रा पर माली पहुंचे। फ्रांस के एक टीवी चैनल ने खबर दी कि राष्ट्रपति होलांद के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी माली गए है। इस दौरान राष्ट्रपति माली मे विभिन्न केंद्रो का दौरा करके अपने सैनिको का हौसला बढाएंगे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान होलांद उनकी सेना द्वारा पिछले रविवार को विद्रोहियों से मुक्त कराए गए टिम्बकटु भी आएंगे और माली मे अपनी सेना की अगली रणनीति पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि माली मे फ्रांस के करीब 35 सौ सैनिक अलकायदा के कब्जे वाले हिस्से को खाली कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:57 PM
भारतीयों की नजर में आस्ट्रेलिया सुरक्षित पर्यटन स्थल

नई दिल्ली। भारत में आस्ट्रेलिया के नवनियुक्त उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने कहा है कि आस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीय सैलानियों का मानना है कि आस्ट्रेलिया एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के साथ-साथ एक सुरक्षित पर्यटन स्थल भी है। सकलिंग ने कहा पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया आने वाले भारतीय सैलानियों की संख्या में 14 प्रतिशत वृद्धि हुई जो वर्ष 2020 तक बढ़कर दोगुना होने की उम्मीद है। उच्चायुक्त ने हाल में हुए एक नए अध्ययन की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें लिए गए ग्यारह देशों की सूची में भारतीय सैलानियों ने आस्ट्रेलिया को सुरक्षा, प्राकृतिक सौंंदर्य, मैत्री भावना तथा खान-पान की दृष्टि से सर्वाधिक पसंदीदा देश माना है। उन्होंने कहा कि इन सभी पहलुआें के अलावा भारतीय सैलानी आस्ट्रेलिया को सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा पर्यटन स्थल भी मानते हैं। आस्ट्रेलिया पर्यटन अनुसंधान द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में आस्ट्रेलिया के साथ अमरीका, इंग्लैड, जापान, सिंगापुर तथा जर्मनी को शामिल किया गया था।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 02:57 PM
सोलोमन द्वीपसमूह में भूकंप के तेज झटके

लंदन। प्रशांत महासागर के सोलोमन द्वीपसमूह के तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र टिमोटू प्रांत की राजधानी लाता से 68 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम पर धरती से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके स्थानीय समयनुसार सुबह नौ बज कर 16 मिनट पर महसूस किए गए। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:21 PM
महिला संगठन बलात्कार विरोधी अध्यायदेश हैं नाखुश

नई दिल्ली। जाने माने महिला संगठनों ने महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों पर अध्यादेश को सरकार में जनता के भरोसे के साथ पूर्ण विश्वासघात करार दिया और राष्ट्रपति से इस पर हस्ताक्षर नहीं करने की अपील की। महिला अधिकार कार्यकर्ता वृंदा ग्रोवर ने कहा, ‘यह अध्यादेश जनता के साथ विश्वासघात है। सरकार अध्यादेश को आपात उपाय के रूप में प्रस्तावित करने एवं पारदर्शिता नहीं दिखाने को लेकर हम भौंचक्के हैं।’ जागोरी, ऐपवा और पार्टनर्स फोर लॉ एंड डेवलपमेंट समेत कई महिला संगठनों की प्रतिनिधियों ने सरकार की इस बात के लिए आलोचना की कि महज तीन सप्ताह बाद संसद का सत्र शुरू होने से पहले ही वह अध्यादेश लेकर आ गयी और उन्होंने राष्ट्रपति से इस पर हस्ताक्षर नहीं करने की अपील की। समूह ने कहा, ‘हम इस बात से भौंचक्के हैं कि सरकार ने पारदर्शिता नहीं दिखाई। हम राष्ट्रपति से ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर नहीं करने की आह्वान करते हैं।’ आॅल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमेंस एसोसिएशन (ऐपवा) की सचिव कविता कृष्णन ने इस अध्यादेश को न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों का उपहास करार दिया। उन्होंने कहा, ‘हम अध्यादेश देखकर भौचक्के हैं क्योंकि इसमें समिति की कई सिफारिशें नजरअंदाज कर दी गयीं। सरकार ने अध्यादेश को चोरी छिपे लाया और इसे लोगों के साथ साझा नहीं किया, उस पर चर्चा नहीं कराई। सभी प्रभावी सिफारिशें शामिल नहीं की गयी हैं।’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल रात इस अध्यायदेश को मंजूरी दी जिसमें कठोर दंड का प्रावधान है। इसमें कहा गया है कि बलात्कार के बाद यदि पीड़िता की मौत हो जाती है या वह कोमा में चली जाती है तो उस स्थिति में मृत्युदंड हो सकता है। कविता ने कहा कि महिला संगठन सरकार के कदम के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस समूह ने कहा कि राज्य की अभियोज्यता, अधिकारियों को दंड, सैन्यकर्मियों को आपराधिक कानून के दायरे में लाने जैसी कई अहम सिफारिशें अध्यादेश में शामिल नहीं की गयीं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:22 PM
सोनिया, राहुल ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से कल शाम मुलाकात की। यह मुलाकात सरकार द्वारा बलात्कारियों को कठोर दंड के प्रावधान वाला अध्यादेश जारी किये जाने के एक दिन बाद हुई है। सोनिया गांधी एवं राहुल पीड़िता के परिवार से मिलने गये और परिजनों के साथ उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक समय बिताया। पिछले साल दिसंबर में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उस पर नृशंसता से हमला किया गया। कुछ दिनों बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। लड़की के अभिभावकों ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए प्रस्तावित कानून ऐसे होने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। लड़की के दोनों भाई भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे। कांगे्रस अध्यक्ष लड़की की मां से गले मिली। अभिभावक जब लड़की सहित अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए किये जाने वाले अपने संघर्ष को बयान कर रहे थे उस समय दोनों कांगे्रस नेता काफी ध्यान से उनकी बात सुन रहे थे। राहुल गांधी ने दोनों भाइयों से बात की जिनमें से एक बारहवीं और दूसरा दसवीं पास है। इस बातचीत के दौरान राहुल ने उन्हें अपना फोन नंबर भी दिया। सोनिया एवं राहुल के उनके आवास पर जाने से पहले लड़की के पिता ने दो दिन पूर्व कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया ने मुलाकात का समय मांगा था। लड़की के पिता यह मुलाकात इसलिए करना चाहते थे ताकि न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों पर आधारित महिलाओं के खिलाफ अपराध संबंधित कानून के मामले में जल्द कदम उठाये जाने पर जोर डाला जा सके। सूत्रों ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई मांग नहीं की गयी। परिजनों ने अध्यादेश जारी करने के सरकार के फैसले के लिए दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया। करीब 70 मिनट तक चली इस मुलाकात में कांगे्रस प्रवक्ता रेणुका चौधरी तथा पश्चिमी दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सांसद महाबल मिश्रा भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:22 PM
विधायक और पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार और
छेड़छाड़ के आरोप में दो रेलकर्मी गिरफ्तार

पटना। बिहार के भोजपुर जिले के अगियांव सीट से भाजपा विधायक शिवेश कुमार और उनकी पत्नी के साथ दानापुर से हावड़ा जा रही हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में अभद्र व्यवहार और छेडछाड के आरोप में दो रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘शुक्रवार की रात को ट्रेन से हावड़ा जा रहे भाजपा विधायक शिवेश कुमार और उनकी पत्नी के साथ बोगी संख्या एबी 2 में अभद्र व्यवहार करने और छेडछाड के आरोप में टिकट कलक्टर पंकज कुमार और सौरभ सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने बताया कि विधायक के बयान पर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के पटना सिटी राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाने में तीन नामजद रेलकर्मियों सहित दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।’ सूत्रों ने बताया कि विधायक दानापुर हावड़ा एक्सप्रेस (12352) से हावड़ा जा रहे थे। पटना सिटी से ट्रेन के खुलने के बाद कथित तौर पर 10-12 की संख्या में रेलकर्मियों ने कथित तौर पर विधायक और उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया। मामले की छानबीन की जा रही है। रेल पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:23 PM
भारत ने घुड़सवारी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

गुवाहाटी। भारत ने कल यहां डिब्रूगढ जिले में आयोजित आठ देशों की इंटरनेशनल एंड्योरेंस राइड घुड़सवारी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत के रमेश कुमार ने स्वर्ण, दक्षिण अफ्र्रीका के जुबेर मास्टर ने रजत और मिलर कोलमैन नटाली ने कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय घुड़सवारी महासंघ के अंतर्गत असम घुड़सवारी महासंघ ने इस चैम्पियनशिप की मेजबानी की है जिसमें भारत के अलावा अन्य देश ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड और कनाडा भाग ले रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:23 PM
पिछले महीने महिलाओं के खिलाफ 400 मामले निबटाए गए : न्यायमूर्ति कबीर

पटियाला। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने कहा कि पिछले महीने देश भर की सुनवाई अदालतों में बलात्कार सहित महिलाओं के खिलाफ 400 से अधिक मामले निबटाए गए। न्यायमूर्ति कबीर ने राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर और ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के साथ विचार विमर्श से त्वरित अदालत स्थापित की जा रही हैं ताकि मामलों को जल्द निबटाया जा सके। महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बढते मामलों पर चिंता जताते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि ऐसी विशेष अदालतों की स्थापना के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा के लिए उच्च न्यायालयों को राज्य सरकारों के साथ समन्वय के लिए कहा गया गया है। उच्चतम न्यायालय में लंबित मामलों पर चिंता जताते हुए न्यायमूर्ति कबीर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में दो और अदालतें स्थापित की जाएंगी। उन्होेंने इस बात पर जोर दिया कि उच्चतम न्यायालय में सिविल और आपराधिक मामलों की अलग सुनवाई होनी चाहिए। न्यायमूर्ति कबीर ने महिलाओं से कहा कि वे कानून को पेशे के रूप में अपनाएं। विश्वविद्यालय के 173 छात्रों को बीए, एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी की उपाधि दी गयी।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:24 PM
पंजाब में मजीठिया की सीडी दिखाएगी कांग्रेस: अमरिंदर

मोगा (पंजाब)। विधानसभा उप-चुनावों से पहले गरमाते सियासी माहौल के बीच कांग्रेस ने ऐलान किया कि वह उन सभी सीडी को दिखाएगी जिनमें शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब सरकार में मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को हाल ही में संपन्न हुए शीतकालीन सत्र की कार्यवाहियों के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करते देखा गया । कांग्रेस उम्मीदवार विजय कुमार साथी का नामांकन पत्र दायर होते समय साथ आए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे सीडियां शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार के असली चेहरे को उजागर कर देंगी । सिंह ने कहा कि पार्टी ने सीडी की 1,000 प्रतियां तैयार करायी हैं जिन्हें लोगों के बीच वितरित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:24 PM
तेदेपा को कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी वाईएसआर कांग्रेस ने

हैदराबाद। पार्टी के नौ विधायकों को निष्कासित करने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी सत्यनारायण के संकेत के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने मुख्य विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को आंध्र्रप्रदेश की किरण कुमार रेड्डी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की आज चुनौती दी। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता एम वी मैसूरा रेड्डी ने कहा, ‘सरकार के पास सामान्य बहुमत के लिए भी संख्याबल नहीं है और उसकी विफलताओं को लेकर मुखर रही तेदेपा को अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए । यदि तेदेपा का सत्तारूढ दल के साथ कोई गुपचुप समझौता है तो उसे वह भी स्पष्ट करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि तेदेपा को यह साफ करना चाहिए कि क्या वह जनता के दुखदर्द को लेकर लड़ना चाहती है या वह कांग्रेस सरकार को 2014 के चुनाव तक सत्ता में बने रहने में मदद करना चाहती है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने तेदेपा पर किरण कुमार रेड्डी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार का सहयोग कर उसके साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:25 PM
तमाम उपलब्धियां मिलीं लेकिन वे दोषमुक्त नहीं : वेन च्याबो

बीजिंग। एक दशक तक चीन के प्रधानमंत्री रहने के बाद मार्च में पद छोड़ रहे वेन च्याबो ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने तमाम उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन वे दोषमुक्त नहीं हैं क्योंकि उनकी कुछ नीतियों से लोगों को तकलीफ पहुंची है। उन्होंने अपनी गलतियों के लिए लोगों से माफी मांगी है। वेन ने लोगों से बातचीत के दौरान कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में देश में सुधार और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं लेकिन कुछ ऐसे मौके भी आए जब लोगों में असंतोष पैदा हुआ है।’ आधिकारिक मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री का कहना है, ‘इन श्रुटियों के लिए मैं स्वयं को जिम्मेदार मानता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हाल के वर्षों में मैं लोगों की भलाई के लिए काम करता रहा और कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल कीं, लेकिन वह लोगों की दया के प्रतिदान के लिए काफी नहीं था । मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है लेकिन मुझे लगता है कि मैं श्रुटिहीन नहीं रहा।’ वेन ने कहा, ‘मुझे दुख होता है और मैं अकसर सरकार के कार्यों में हुई गलतियों के लिए स्वयं को जिम्मेदार मानता हूं । आशा करता हूं कि आप मुझे इसके लिए माफ करेंगे।’

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:25 PM
बिना प्रतिस्पर्धा के लोकतंत्र बेमतलब : महबूबा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया कि सत्तारुढ नेशनल कांफ्रेंस अपना एकाधिकार कायम करने के लिए सभी विपक्षियों को ‘कुचल’ दिया है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में श्रमिकों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केवल राज्य के लोग ही शासन प्रणाली में बदलाव ला सकते हैं। सही दिशा में पडने वाले वोट से बदलाव होगा जिससे सभी राजनीतिक दल लोगों के प्रति जवाबदेह होंगे। उन्होंने दावा किया कि इस प्रक्रिया में पीडीपी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इसने पहली बार राज्य के इतिहास में विश्वसनीय विकल्प मुहैया कराया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘बिना प्रतिस्पर्धा के लोकतंत्र बेमतलब है और अपना एकाधिकार कायम करने के लिए नेशनल कांफ्रेंस ने पिछले 65 साल में सभी विपक्षियों को दबाया है।’