PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 [108] 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:06 PM
सभी को साथ लेकर चलें : राहुल
कांग्रेस को समावेशी वृद्धि की समर्थक बताया, भाजपा पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि समुदायों को अलग-थलग करने की राजनीति विकास को प्रभावित करती है और कांग्रेस समावेशी वृद्धि की समर्थक है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भारत ने संप्रग सरकार के कार्यकाल में तीव्र आर्थिक वृद्धि दर्ज की, क्योंकि उसने समुदायों के बीच तनाव घटाया तथा सौहार्द्र को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जब आप समुदायों को अलग-थलग करने की राजनीति करते हैं तो आप लोगों तथा विचारों का आवागमन रोक देते हैं। जब ऐसा होता है तो हम सभी प्रभावित होते हैं। व्यापार प्रभावित होता है और दुराव के बीज बोए जाते हैं। हमारी जनता के सपनों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस नुकसान की भरपाई में लंबा समय लगता है। राहुल ने कहा कि लोगों को पीछे छोड़ना बहुत खतरनाक है। समावेषी विकास सभी के लिए फायदे का सौदा है।

प्रधानमंत्री बनना अप्रासंगिक सवाल
राहुल गांधी ने उनके प्रधानमंत्री बनने और तथा शादी करने की अटकलों को गुरुवार को अप्रासंगिक सवाल बताया। उन्होंने कहा कि मुझसे प्रेस के लोग अक्सर यह पूछते हैं कि आप शादी कब कर रहे हैं। कुछ दूसरे पूछते हैं, आप प्रधानमंत्री कब बनने जा रहे हैं। कुछ लोग कहते हैं, आप प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। कुछ कहते हैं हो सकता है आप प्रधानमंत्री बनेंगे, अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी पोलिंग चार्ट की तरह है। 47.3 प्रतिशत संभावना है कि वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इस देश में एक मात्र प्रासंगिक सवाल यह है कि हम अपने लोगों को स्वर कैसे दे सकते हैं। राहुल की यह टिप्पणी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी की वकालत करते हुए कहा था कि पृथक पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री की मौजूदा व्यवस्था कारगर नहीं रही। कांग्रेस ने हालांकि सिंह के विचारों को खारिज कर दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच तालमेल एक आदर्श माडल है जो भविष्य में भी जारी रह सकता है।

लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करे उद्योग जगत
राहुल गांधी ने भारतीय उद्योग जगत से आम लोगों के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने और ऐसे विचारों को बढ़ावा देने का आह्वान किया जिससे समग्र विकास को गति मिल सके और व्यापक सामाजिक बदलाव हो सके। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सीआईआई के राष्टñीय सम्मेलन में अर्थव्यवस्था, शिक्षा, युवााओं के लिए प्रशिक्षण जैसे विषयों पर अपनी राय रखी और उद्योगपतियों से राष्टñ निर्माण और विकास में बड़ी भागीदारी निभाने का आग्रह किया। उन्होंने दुनिया भर में भारत की छवि को बेहतर बनाने के लिए उद्योग जगत की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय उद्यमी देश की क्षमता को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के दूत हैं।

बेड़ियों को तोड़नें को तैयार लोग
राहुल ने भारत की तुलना एक ऐसे आंदोलन से की जहां एक अरब लोग अपनी बेड़ियों को तोड़नें की कवायद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कवायद से उत्पन्न ऊर्जा और विचारों का इस्तेमाल सभी की मदद के लिए किए जाने की जरूरत है। राहुल ने कहा कि यह आंदोलन दो तरफ जा सकता है। यह सौहार्द्रपूर्ण ढंग से जा सकता है अथवा यह अशांतिपूर्ण हो सकता है। कांग्रेस का विचार है कि इसे सद्भावनापूर्ण होना चाहिए और सभी राजी खुशी साथ चलें। उन्होंने कहा कि रोष, बैर और पूर्वाग्रह किसी भी तरह वृद्धि में योगदान नहीं करते। राहुल ने सत्ता के केंद्रीयकरण के खतरों के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपेक्षा करते हैं कि मनमोहन सिंहजी या कोई और सबकुछ सुलझा लेगा तो आप अपेक्षा करते रह सकते हैं। यह अपेक्षा करना कि वह या कोई और नेता भारत की समस्याओं का निराकरण कर सकता है तो यह अवास्तविक होगा। किसी एक को सारे अधिकार मत दें, एक अरब लोगों को दें।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:07 PM
राहुल गांधी के संबोधन के मुख्य अंश

-मेरे लिए यहां आकर बोलना सम्मान की बात है।
-उद्योगपति दुनिया भर में देश के राजदूत हैं।
-उद्योगपतियों से देश को ऊर्जा मिली और उनकी वजह से देश की प्रतिष्ठा बढ़ी।
-मैंने देश को समझने के लिए ट्रेन से यात्रा की।
-देश में लाखों युवा हर रोज संघर्ष कर रहे हैं।
-हमारा देश प्रतिभा का सबसे बड़ा भंडार है।
-सिर्फ सरकार के भरोसे विकास नहीं हो सकता है।
-देश के विकास में उद्योगों की मदद जरूरी
-हमें बुनियादी ढांचा मजबूत करना होगा।
- हमें सड़कें बनानी होंगी, बिजली देनी होगी।
-विचारों की ऊर्जा को इस्तेमाल करना होगा
-शिक्षा प्रणाली में बदलाव की जरूरत।
-शिक्षा व्यवस्था में उद्योगों का दखल भी जरूरी।
-युवाओं के लिए प्रशिक्षण की भारी कमी।
-महिलाओं, दलितों और आदिवासियों की अनदेखी से विकास नहीं हो सकता।
-समुदायों को अलग-थलग करने की सियासत विकास को प्रभावित करती है।
-यूपीए शासन में भारत ने ज्यादा तेज रफ्तार से प्रगति की, क्योंकि हमने समुदायों के बीच के तनावों को बहुत घटाया है और विकास को समावेशी बनाया है।
-सबको साथ लेकर चलने पर ही आगे बढ़ेगा भारत।
-समेकित विकास से ही सबके लिए फायदेमंद माहौल बनेगा।
-राजनीतिक दल जमीन से जुड़े नहीं रह गए हैं।
-सिफ एक आदमी देश को नहीं बदल सकता।
-देश को चार हजार विधायक, 600-700 सांसद चलाते हैं।
-उद्योग जगत सिर्फ कमाई की न सोचे।
-उद्योग जगत ही नौकरियों का सृजन कर सकता है। सरकार सिर्फ आपके लिए इसके अवसर पैदा कर सकती है।
-सब कहते हैं कि चीन एक ड्रैगन है और भारत हाथी, लेकिन मैं कहता हूं भारत हाथी नहीं, मधुमक्खी का छत्ता है। सुनने में जरूर यह मजाक लगता है, लेकिन जरा इस बात को ध्यान से सोचिए।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:07 PM
राहुल ने दिल से दिया एक ‘प्रभावशाली भाषण’ : उद्योग जगत

नई दिल्ली। उद्योग जगत के साथ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के प्रथम संवाद से उद्योग जगत की हस्तियां काफी प्रभावित लगीं। उद्योगपतियों ने कहा कि राहुल एक संजीदे नेता दिखे और उनकी ये बातें उद्योग जगत के साथ उनके भावी संवाद का आधार बन सकती हैं। उद्योगमंडल सीआईआई के वार्षिक अधिवेशन में कांग्रेस उपाध्यक्ष के भाषण के बाद मेजबान उद्योगमंडल के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा भाषण था। उनके विचार उत्कृष्ट हैं। अब उद्योग जगत को देखना है कि वह सरकार के साथ कैसे मिलकर काम कर सकता है। हमें तेजी से प्रगति करने के लिए तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए। सीआईआई के नामित अध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन के मुताबिक, व्यावसायिक समुदाय के साथ यह उनकी पहली बातचीत थी और उन्होंने उद्योग जगत को इससे संतुष्ट किया है। यह एक बहुत अच्छी मुलाकात रही। उन्होंने भविष्य में बातचीत का एक आधार तय किया है। वह विभिन्न मुद्दों के बारे में खुलकर बोले। मैं इसे उद्योग और सरकार के बीच एक बेहतर सहयोग के रूप में देखता हूं।
प्रख्यात उद्योगपति और कांग्रेस के आलोचक राहुल बजाज ने कहा कि लोग कहते हैं कि उन्हें कोई अनुभव नहीं है और लोगों से उनका कोई संवाद नहीं है। मैं उनके खुलेपन और उनके विचारों के खुलेपन से प्रभावित हूं। उन्होंने दो-टूक कहा कि एक टीम को चीजों को सही ढंग से करने के लिए एक अच्छे नेता की जरूरत होती है। राहुल के भाषण से कुछ उद्योगपतियों का दिल हालांकि नरम नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता समस्याओं की बात करते हैं और उनके पास इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं होता।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:08 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाया जाए अधिक जुर्माना : उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकारों से कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन, विशेषकर अतिविशिष्ट व्यक्तियों वाली लाल बत्ती गाड़ियों के मामले में वाहन जब्त करने और जुर्माने की राशि दस हजार रुपए करने जैसे कठोर प्रावधान किए जाए। न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की खंडपीठ ने केन्द्र और राज्य सरकारों को यातायात नियमों में संशोधन के लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह तक का वक्त दिया है। न्यायाधीशों ने स्पष्ट किया है कि यदि इस अवधि में उसने ऐसा नहीं किया तो फिर न्यायालय आदेश पारित करेगा। न्यायाधीशों ने कहा कि जुर्माने के बारे में कोई परवाह ही नहीं करता। इस देश में कोई भी कानून को गंभीरता से नहीं लेता जब तक कि कानून के उल्लंघन के मामले में कठोर उपाय न किए जाएं। इससे पहले, न्यायालय को सूचित किया गया कि मोटर वाहन कानून के उल्लंघन के अधिकांश मामलों में करीब एक सौ रुपए ही जुर्माना लगाया जाता है।

लाल बत्ती के दुरुपयोग पर भी लगे लगाम :
न्यायाधीशों ने सरकारों से कहा कि अतिविशिट व्यक्तियों द्वारा वाहनों में लाल बत्ती के इस्तेमाल को सख्ती से सीमित किया जाए और यह सुविधा सिर्फ राजनीतिक सत्ता प्रमुखों, विधायिका, न्यायपालिका और सांविधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को ही मुहैया कराई जाए। न्यायाधीशों ने कहा कि लाल बत्ती की गाड़ी अब फैशन और हैसियत का प्रतीक बनता जा रहा है। गाड़ियों पर लाल बत्ती के इस्तेमाल के लिए अधिकृत व्यक्त्यिों द्वारा इसका दुरुपयोग करने पर उन पर दस हजार रुपए जुर्माना किया जाए। न्यायाधीशों ने कहा कि दूसरे मुल्कों में तो यातायात नियमों के उल्लंंघन के मामले में वाहन जब्त करने के अलावा लाइसेंस भी रद्द किया जाता है। न्यायालय ने कहा कि हम नियमों के सम्बंधित प्रावधानों में संशोधन करने और इसे अधिसूचित करने के लिए केन्द्र, राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों को उचित अवसर देना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:08 PM
नगालैंड में भारी तूफान

कोहिमा। नगालैंड में बुधवार रात भारी तूफान के कारण खड़ी फसल बर्बाद हो गई। कई घर ढह गए और जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:09 PM
कल्याण सिंह के दो सालों को जिंदा जलाने का प्रयास

बदायूं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा में अपनी जनक्रांति पार्टी का विलय कर चुके कल्याण सिंह के दो सालों को बिसौली इलाके मे जिंदा जलाने के प्रयास में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को यहां कहा कि कल्याण सिंह के दो साले श्यामलाल और विजयपाल उत्तर प्रदेश में बदायूं के बिसौली इलाके में पंचायत कराने गए थे। बिसौली के बेहता कौडा गांव में श्याम लाल की बेटी हंसावती की शादी हुई है। उन्होंने कहा कि हंसावती का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा है। दोनों भाई उसी के सिलसिले में आए थे। पप्पू नामक व्यक्ति तथा उसके परिवार वालों ने दोनों भाईयों पर केरोसिन तेल डाल उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया। गांव वालों ने दोनों की जान बचाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पप्पू की बेटी दो महीने पहले महेश नामक युवक के साथ भाग गई थी। महेश का हंसावती के घर आना जाना था। पप्पू के परिवार वालों का आरोप है कि लड़की को भगाने में हंसावती ने मदद की। इसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच झगड़ा होता रहता था। समझौते के लिए दोनों भाई आए थे तब यह घटना घटी। तहरीर के आधार पर पप्पू, उसकी पत्नी हेमा, नेतराम उसकी पत्नी गुड़िया, शिशुपाल, द्रोपा देवी, नंदकिशोर, रेशमा और रामकली के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी अभी फरार हैं।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:09 PM
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को ट्रेन से बाहर फेंका

त्रिसूर। चलती ट्रेन में एक महिला के साथ अभद्रता कर रहे बदमाशों का विरोध करने पर एक युवक को बदमाशों ने ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिससे उसके दोनों हाथ कट गए। पुलिस ने बताया कि महिला के साथ अभद्रता करने वाले लोग नशे की हालत में थे। युवक बेहोशी की हालत में मिला और उसके दोनों हाथ कटे हुए थे। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार इडुक्की जिले का रहने वाला पीड़ित मालाबार एक्सप्रेस में सफर कर मेंगलूरु के पास मूकंभिका मंदिर जा रहा था। इसी रेलगाड़ी में से उसे बाहर फेंक दिया गया। उसके होश में आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का पता लग पाया। उसने परेशान की जा रही महिला की मदद करने की कोशिश की थी जिसके बाद महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे लोगों ने उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया था।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:10 PM
‘देश में सतत हरित क्रांति का आरंभ करेगी जैविक खेती’

अमृतसर। उचित मात्रा में उर्वरकों और रसायनों का इस्तेमाल करने के सम्बंध में किसानों को शिक्षित करने की जरूरत पर जोर देते हुए राज्यसभा सदस्य और प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन ने कहा है कि ‘जैविक खेती’ की लहर, देश में सतत हरित क्रांति का आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि कृषि के सामने पर्यावरण के गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन जैविक खेती को अपनाने तथा उर्वरकों का नियंत्रित इस्तेमाल संकट दूर करेगा। स्वामीनाथन खालसा कॉलेज अमृतसर (केसीए) में बोल रहे थे और उन्होंने जोर दिया कि ध्यान केवल कृषि विकास पर केन्द्रित नहीं किया जा सकता है, बल्कि हमें किसानों की आर्थिक तरक्की को भी सुनिश्चित करना होगा।

कृषि को उपव्यवसाय के रूप में अपनाने की अपील :
राष्ट्रीय किसान आयोग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्व प्रमुख स्वामीनाथन ने युवा पीढ़ी से कृषि को उपव्यवसाय के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, ै देश को युवा किसानों, पुरुष और महिला दोनों की आवश्यकता है। वे नई प्रौद्योगिकी और खेती के आधुनिक तौर तरीकों को अपनाने के लिए कहीं अधिक तैयार हैं। खालसा कॉलेज गवर्निग कौंसिल (केसीजीसी) के मानद सचिव राजिन्द्र मोहन सिंह छिना ने इससे पहले स्वामीनाथन का स्वागत किया। उनके साथ पंजाब कृषक आयोग के प्रमुख जी एस कालकाट तथा कृषि वैज्ञानिक वी पी सिंह भी मौजूद थे। पंजाब में घटती कृषि विकास दर के बारे में पूछने पर स्वामीनाथन ने कहा कि पंजाब में उत्पादन अधिक है, लेकिन बाकी मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। स्वामीनाथन ने कहा कि पंजाब की कृषि के समक्ष आज पर्यावरण और विपणन के मुद्दे हैं। किसानों के समक्ष उनके ऋण तथा विविधीकरण एवं फसल बदल-बदल कर लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को जैविक खेती अपनानी चाहिए तथा सरकार को कृषक समुदाय को विपणन की चुनौतियों से छुटकारा दिलाने में मदद करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन में पंजाब अगुवा रहा है और आगे भी रहेगा तथा यहां के कठोर परिश्रमी किसान देश को खाद्यान्न उपलब्ध कराते रहेंगे। पंजाब कृषि आयोग के प्रमुख जी. एस. कालकट ने कहा कि ध्यान का केन्द्र हमेशा कृषि रहा है, लेकिन अब समय आ गया है जब किसानों की आर्थिक समृद्धि पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। खालसा कॉलेज गवर्निग काउंसिल के मानद सचिव राजिन्द्र मोहन सिंह छिना ने हरित क्रांति में स्वामीनाथन के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेती में रसायनों के व्यापक इस्तेमाल पर पुनर्विचार करने का समय है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:10 PM
एनसीबी की हवाई अड्डे पर कड़ी नजर
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संदिग्ध कुरियर पर भी निगाह

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नशीले पदार्थ ले जाने वाले कुरियर एवं यात्रियों को पकड़े जाने की घटनाओं के बीच मादक पदार्थ निरोधक कर्मियों ने यहां स्थित विभिन्न सुविधा केंद्रों पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों की मदद से कड़ी नजर रखने का निर्णय किया है। गृह मंत्रालय के तहत आने वाला मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) जल्द ही सीआईएसएफ के साथ आधिकारिक सहमति स्थापित करेगा, जिसके तहत दिल्ली हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनलों पर मादक पदार्थ के सभी बड़े एवं छोटे मामलों का पता लगाने के साथ इन्हें अधिसूचित भी किया जाएगा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसी के रूप में दायित्व सौंपा गया है और सीआईएसएफ कर्मियों को हवाई अड्डे के प्रवेश और निकास स्थानों समेत सभी सुविधा केंद्रों पर तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध यात्रियों द्वारा ले जाए जाने वाले मादक पदार्थो की मात्रा से एजेंसी सतर्क हो गई है और एनसीबी एवं सीआईएसएफ आपस में मिलकर इसे ले जाने वालों (कुरियर) पर कड़ी निगाह रखने के साथ आईजीआईए पर प्रतिबंधित पदार्थों से जुड़ी गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए आगे आई है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:11 PM
यात्रा विवरण का खुलासा नहीं करने पर कार्मिक विभाग ने मंत्रालयों की खिंचाई की

नई दिल्ली। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने निर्देश का पालन नहीं होने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए केंद्रीय मंत्रालयों से अपने अधिकारियों के यात्रा विवरण सार्वजनिक करने को कहा है।
विभाग ने यहां जारी एक सरकारी ज्ञापन में कहा कि ‘विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ अधिकारी ऐसी सूचनाओं का खुलासा नहीं कर रहे हैं या फिर केवल आंशिक जानकारी दे रहे हैं और उसे नियमित रूप से अद्यतन भी नहीं कर रहे। एक बार फिर सलाह दी जाती है कि सभी सरकारी अधिकारी इस परामर्श का बिल्कुल पालन करें।’ पिछले साल सितंबर में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों को उनके मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की विदेशी एवं घरेलू यात्राएं सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था। विभाग ने तब इस संबंध में स्वत: संज्ञान लिया जब केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों को सूचना के अधिकार कानून के तहत मंत्रियों एवं अन्य अधिकारियों की सरकारी यात्राओं के बारे में जानकारी मांगते हुए बार बार आवेदन मिलने लगे।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 04:11 PM
नक्सली डिप्टी कमांडर पापाराव चौथ वसूली के रुपए लेकर फरार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले मे सक्रिय एक नक्सली कमांडर पापा राव चौथ वसूली के एकत्र लाखों रुपए लेकर सपत्नीक फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार मूलत: जगरगुंडा जिला सुकमा निवासी लगभग 45 वर्षीय पापा राव तकरीबन 25 वर्ष पूर्व नक्सली संगठन में शामिल हुआ था। विगत 6 अप्रैल 2010 को देश के सबसे बडे नक्सली हमले जिसमे 76 जवान शहीद हुए थे उस वारदात मे पापा राव ने मास्टर माइंड की भूमिका निभायी थी। पापाराव रंगीन मिजाज था और दलम की महिला सदस्यों से अक्सर छेड़खानी किया करता था उसकी इसी हरकतों की वजह से पिछले साल उसे कमांडर पद से डिमोशन कर डिप्टी कमांडर बनाया गया था। तभी से पापाराव नक्सलियों से असंतुष्ट और नाराज चल रहा था। सूत्र बताते है कि वह काफी दिनों से दलम छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन उसे उचित मौका नहीं मिल पा रहा था। तीन दिन पहले उसने देखा की कैम्प मे ठेकेदारों एवं अधिकारियों से वसूला गया ढेर सारा रुपया बैग में भरा हुआ है तो उसकी मुराद पूरी हो गई और वह सुनहरा अवसर देखकर पत्नी के साथ रुपया लेकर भाग गया।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:22 PM
अमेरिका ने पाक को दी दो अरब डॉलर की रियायत

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ ‘सकारात्मक’ रिश्तों का उदाहरण पेश करते हुए उसे बेचे जाने वाले अहम रक्षा उपकरणों पर लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर की रियायत देने का फैसला किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा हितों का हवाला देते हुए अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को छह महीने के भीतर दी गई इस तरह की यह दूसरी छूट है। तत्कालीन अमेरिकी उप विदेश मंत्री थॉमस नाइड्स ने 15 फरवरी को यह रियायत देने का फैसला किया था और सप्ताह भर बाद 22 फरवरी को विदेश विभाग की वेबसाइट पर इसका ब्यौरा डाला गया। इस फैसले से पाकिस्तान को भारी मात्रा में रक्षा साजोसामान बेचे जाने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले वर्ष सितंबर में अमेरिका ने उन शर्तों को हटा लिया था, जिनके चलते पाकिस्तान को दो अरब डालर की सहायता पर रोक लग सकती थी। ये शर्ते आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान के पर्याप्त प्रगति नहीं करने को लेकर लगाई गई थीं। वर्ष 2001 से लेकर अब तक पाकिस्तान को अमेरिका से 7.9 अरब डॉलर के सैन्य उपकरण मिल चुके हैं। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने यह रियायत इसलिए जारी की है, क्योंकि हमें लगता है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए यह रक्षा सहायता आवश्यक है और पाकिस्तान के साथ ठोस कार्रवाइयों व क्षेत्र में साझा हितों पर टिके दोनों देशों के बीच के रिश्ते की मजबूती के लिए अमेरिकी कदम का एक अहम हिस्सा है। विदेश मंत्री जॉन केरी द्वारा एक फरवरी को अमेरिकी कूटनीति की बागडोर संभालने के 15 दिनों बाद ही पाकिस्तान को यह रियायत देने का फैसला किया गया है, इससे अमेरिका के ‘फॉरन मिलिटेरी फाइनैंसिंग’ (एफएनएफ) कार्यक्रम के कार्यांवयन और कुछ मुख्य रक्षा साजोसामान (एमडीई) की बिक्री या निर्यात का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य रक्षा साजोसामान की श्रेणी के अंतर्गत अमेरिका में बने वे रक्षा उपकरण हंै, जिनका गैर आवर्ती अनुसंधान एवं विकास का खर्च पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर या निर्माण खर्च 20 करोड़ डॉलर से अधिक है। इन उपकरणों के लिए अमेरिकी संसद की अधिसूचना आवश्यक होती है। पाकिस्तान को दी गई रियायतों के बाद उसे बेचे जाने वाले प्रमुख रक्षा उपकरणों की कीमत का ब्यौरा देने से इंकार करते हुए उन्होंने ने कहा कि नीतिगत कारणों से हम संसद द्वारा अधिसूचित किए जाने से पहले किसी भी प्रस्तावित रक्षा सौदे पर चर्चा नहीं करते हैं। इससे पहले जुलाई 2011 में ओबामा प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी सेना को दी जाने वाली 80 करोड़ डॉलर की सहायता रोक दी थी। इसके तुरंत बाद अमेरिका ने साफ किया था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान जब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तब तक वह उसकी सैन्य सहायता पर लगी रोक नहीं हटाएगा। आतंकवाद को रोकने में पाकिस्तान की क्षमता बढ़ाने के लिए दी जा रही सैन्य सहायता का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की स्थिरता और आतंकवाद की रोकथाम में पाकिस्तान के साझा हितों के समर्थन की उसकी नीति के तहत वह इस तरह की सहायता जारी रखेगा। दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञों का मानना है कि 15 फरवरी को जारी की इन रियायतों का मुख्य मकसद पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के साथ वाशिंगटन में होने वाली बैठक के लिए बेहतर माहौल तैयार करना है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:23 PM
भारतीय अमेरिकी होटल व्यवसायी मुचलके पर रिहा

न्यूयॉर्क। अमेरिका के फ्लोरिडा हवाई अड्डे पर इस हफ्ते की शुरुआत में कथित तौर पर मादक पदार्थ ले जा रहे भारतीय अमेरिकी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। न्यूयॉर्क स्थित अरबपति व्यवसायी को दो अप्रेल को हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। ट्रांसपोर्टेशन सेक्युरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (टीएसए) के अधिकारियों को उड़ान भरने से पहले चटवाल के सामान में मादक पदार्थ पाए थे। फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि चटवाल को 3 अप्रेल को 56,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया। जब गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया तो संत चटवाल की अगुवाई वाली हैंपशार होटल्स एंड रिजोर्ट्स ने कहा कि कंपनी के पास इस वक्त इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया के लिए कोई टिप्पणी नहीं है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 41 साल के चटवाल पर मादक पदार्थों की तस्करी और कोकिन, हेरोइन एवं अन्य मादक पदार्थों को रखने का आरोप लगाया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि चटवाल को टीएसए के व्यवहार निगरानी अधिकारियों ने फ्लोरिडा हवाईअड्डे पर रोका और उनके सामान की तलाशी में ये पदार्थ मिले। चटवाल के जैकेट के पॉकेट से भी सफेद पाउडर पाया गया जो कि कोकिन निकला। तलाशी के बाद चटवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने पाया कि उन्होंने अपने पैंट की पॉकेट में एक बैग छिपा रखा था, जिसमें हेरोइन और मारिजुआना सहित मादक पदार्थ थे।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:23 PM
अकापुल्को में 5.4 तीव्रता का भूकंप

अकापुल्को। अकापुल्को के पश्चिमी भाग में गुरुवार को आए भूकंप के झटके मैक्सिको शहर के उत्तरी भाग में भी महसूस किए। इससे कई भवन हिल गए। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे के मुताबिक मानक समयानुसार गुरुवार को एक बजकर 58 मिनट पर अकापुल्को में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। मैक्सिको के भूकंप केन्द्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.3 थी। मैक्सिको शहर के मेयर मिगुएल एंजल मानसेरा ने ट्विटर पर लिखा है कि भूकंप से जान-माल को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:24 PM
शरीफ बंधुओं की उम्मीदवारी पर जताई आपत्ति
भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने उठाया धोखाधड़ी का मुद्दा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने 11 मई के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा उनके भाई शाहबाज शरीफ की उम्मीदवारी पर यह कहते हुए आपत्ति जताई है कि उन्होंने बैंक के साथ 348 अरब रुपए की धोखाधड़ी की है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग को भेजे एक आधिकारिक पत्र में यह मुद्दा उठाया है। ब्यूरो के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शरीफ बंधुओं तथा उनके रिश्तेदारों के खिलाफ इस समय रावलपिंडी की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में रिश्वत के तीन मामले लंबित हैं। शरीफ बंधुओं पर आरोप है कि उन्होंने हुदाइबिया पेपर मिल्स के लिए लिया गया ऋण नहीं चुकाया। मुख्य विपक्षी दल पीएमएल एन के प्रमुख नवाज शरीफ तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ पर सत्ता का दुरूपयोग कर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जुटाने का भी आरोप है। इस सम्बंध में दोनों के खिलाफ मार्च 2000 में भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में एक मामला भी दर्ज किया गया था। इन मामलों में शरीफ बंधुओं के कई रिश्तेदार भी आरोपी हैं, जिनमें नवाज शरीफ का बेटा हुसैन नवाज, हमजा शाहबाज, शमीम अख्तर, सबीहा अब्बास, मरयम सफदर तथा इशहाक डार भी शामिल हैं। पीएमएल एन के एक प्रवक्ता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ब्यूरो द्वारा लगाए गए आरोप ‘भ्रामक’ हैं। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ब्यूरो के अधिकारी पूर्ववर्ती पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के इशारे पर पीएमएल एन नेताओं को निशाना बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने हाल ही में ब्यूरो को 11 मई के आम चुनाव में उम्मीदवारों की जांच पड़ताल के लिए बनाए गए तंत्र में शामिल किया है। शाहबाज शरीफ पंजाब असेम्बली के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं नवाज शरीफ नेशनल असेम्बली चुनाव के लिए मैदान में हैं। यदि पीएमएल एन चुनाव जीतती है तो नवाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। ब्यूरो ने उम्मीदवारों की जांच पड़ताल के लिए विशेष चुनाव सेल बनाए हैं। निर्वाचन आयोग ने भ्रष्टाचार या गैर कानूनी धंधों में लिप्त रहने के आरोपी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान से बाहर करने के लिए फेडरल ब्यूरो आफ रिवेन्यू, स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान तथा नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथारिटी को साथ लिया है। निर्वाचन आयोग कह चुका है कि कर चोरी करने वाले, बैंक ऋण अदा नहीं करने वाले और कर्ज माफी का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को चुनाव से दूर रखा जाएगा। पाकिस्तान के इतिहास में ये चुनाव सत्ता का पहला लोकतांत्रिक हस्तांतरण होंगे।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:25 PM
मलाला कोष से पहली राशि देने की घोषणा

लंदन। तालिबान हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद जिंदगी की जंग जीतकर हौंसले की मिसाल बनी पाकिस्तान की 15 वर्षीय लड़की मलाला यूसुफजई ने लड़कियों की शिक्षा के लिए बने ‘मलाला कोष’ से 45 हजार डालर की पहली राशि पाकिस्तान की स्वात घाटी स्थित एक संगठन को देने की घोषणा की है। सुरक्षा सम्बंधी कारणों से इस संगठन का नाम जाहिर नहीं किया गया। इस राशि का इस्तेमाल 5 से 12 वर्ष उम्र की 40 लड़कियों की शिक्षा के लिए होगा, जिन्हें मदद नहीं मिलने पर घरेलू कामों में लगा दिया जाता। मलाला ने न्यूयार्क के ‘वूमन इन दी वर्ल्ड’ सम्मेलन के लिए जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि मलाला कोष की पहली राशि की घोषणा करना मेरे जीवन का सबसे खुशगवार लम्हा है। मैं मलाला कोष में सहयोग करने और 40 से 4 करोड़ लड़कियों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए आप सभी को आमंत्रित करती हूं। हॉलीवुड अभिनेत्री एवं संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत एंजलीना जोली ने इस वीडियो को जारी करने के मौके पर इस कोष में 2 लाख डालर देने का वचन दिया।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:25 PM
पथराव में आधा दर्जन घायल, 12 लोग गिरफ्तार
फेसबुक के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

मेरठ। शहर में एक बार फिर से फेसबुक के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। उपद्रवियों के पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस सम्बंध में पुलिस ने करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने शुक्रवार को यहां बताया कि फेसबुक पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा एक सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए कुछ अनर्गल फोटो अपलोड किए जाने के विरोध में शहर के संवेदनशील थाना क्षेत्र ब्रह्मपुरी में गुस्साई भीड़ ने गुरुवार देर रात शारदा रोड पर बारातियों से भरी बस और एक मिनी ट्रक पर पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना में बस चालक समेत बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के मद्देनजर शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर चौकसी कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस घटना के सिलसिले में बस चालक ने शुक्रवार को क्षेत्रीय पार्षद राजू वर्मा समेत 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा ब्रह्मपुरी पुलिस की तरफ से भी उपद्रवियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। एसपी के अनुसार फोटो कहां से और किसने अपलोड की, इसकी पुष्टि के लिए साइबर शाखा से जांच कराई जा रही है। उन्होंने फिलहाल शहर की स्थिति को सामान्य बताया है और कहा कि अफवाहों के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की धरपकड़ के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फेसबुक के जरिए मेरठ में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास पिछले साल एक बार और 2011 में दो दफा हो चुका है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:25 PM
पाक मतपत्र ‘उपरोक्त में कोई नहीं ’विकल्प नहीं होगा

इस्लामाबाद। निर्वाचन आयोग आम चुनाव में मतदाताओं को किसी भी उम्मीदवार को नहीं चुने जाने का विकल्प प्रदान करने के मुद्दे पर शुक्रवार को टालमटोल करता नजर आया । आयोग ने कहा कि ‘उपरोक्त में से कोई नहीं ’ के विकल्प सम्बंधी उसके प्रस्ताव को मतदान पत्रों में शामिल नहीं किया गया है। सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि ‘कानूनी प्रभावों ’ के चलते निर्वाचन आयोग के ‘उपरोक्त में से कोई नहीं ’ विकल्प को शामिल करने के फैसले को स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पीएमएल एन समेत प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा व्यापक रूप से इस प्रस्ताव की आलोचना किए जाने के बाद यह फैसला किया गया। बुधवार को निर्वाचन आयोग के सचिव इश्तिहाक अहमद ने कहा था कि निर्वाचन आयोग ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री को यह लिखने का फैसला किया है कि वह मतपत्रों में उपरोक्त में से कोई नहीं के प्रावधान को शामिल करने के लिए अध्यादेश जारी करवाने के मकसद से मामले को राष्ट्रपति के पास भेजें । अधिकारियों का कहना है कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में 51 फीसदी मतदाता किसी भी उम्मीदवार को मत नहीं देंगे वहां पुन: मतदान कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नए प्रावधान को राष्ट्रपति की ओर से जारी अध्यादेश के जरिए कानूनी समर्थन की जरूरत है । सूत्रों ने बताया कि 11 मई के चुनाव में महीने भर से कुछ ही अधिक समय बचा है । ऐसे में पेचीदा कानूनी मुद्दों के समाधान के लिए बहुत कम समय है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष दिए गए अपने एक फैसले में उपरोक्त में से कोई नहीं का विकल्प सुझाया था।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:27 PM
बशीर ने की भारत के साथ वार्ता जारी रखने की वकालत

नई दिल्ली। भारत के साथ वार्ता जारी रखने की वकालत करते हुए पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत के साथ सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया जाए। इनमें कुछ राजनीतिक मुद्दे हैं, कश्मीर मुद्दा है और सियाचिन का मुद्दा है। ये बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन्हें बातचीत के जरिए सुलझाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वीजा जैसे जनता से जुड़े भी मुद्दे हैं जिनका समाधान होना चाहिए। बशीर ने कहा कि यह तभी हो सकता है जब दोनों पक्ष चाहें और राजनीतिक इच्छाशक्ति हो। दोनों देशों का एजेंडा पूरा है और दोनोंं देशों को वार्ता प्रक्रिया को आगे ले जाना चाहिए। भारत ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों को मारे जाने और श्रीनगर में आत्मघाती हमले की घटनाओं के बाद द्विपक्षीय रिश्तों में बढ़ती खटास के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों को प्रस्तावित समूह पर्यटक वीजा सुविधा पर पिछले महीने रोक लगा दी थी। सरकार ने नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के बाद नई भारत-पाक वीजा सहमति के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा पर 15 जनवरी को शुरू होने से पहले ही रोक लगा दी थी। अगली उच्चस्तरीय वार्ता की संभावना के सवाल पर बशीर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वार्ता जारी रहेगी और हम दोनों देशों के बीच आगे बैठकों को लेकर आशान्वित हैं।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:28 PM
चीन के तीन बांधों का निर्माण से कोई चिंता नहीं-रावत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ब्रह्मपुत्र पर चीन के तीन बांधों के निर्माण सम्बंधी आशंकाओं को दूर करते हुए शुक्रवार को कहा कि नदी में अधिकतर जल अरुणाचल प्रदेश से आता है इसलिए इन परियोजनाओं से भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने आठ से 12 अप्रेल तक ‘भारत जल सप्ताह’ मनाने की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत इस मामले को उच्च स्तर तक लेकर गया है। हमारे प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चीन के राष्ट्रपति से बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि चीन में ब्रह्मपुत्र पर बन रहे बांधों से भारत के इस्तेमाल के पानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ब्रह्मपुत्र में अधिकतर जल अरुणाचल प्रदेश और अन्य स्थानों से आता है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आठ अप्रेल को भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के लिए अब तक 64 देशों से करीब 1758 प्रतिनिधियों के पंजीकरण किए जा चुके हैं। इस पांच दिवसीय सम्मेलन में 200 पर्चे प्रस्तुत किए जाएंगे। रावत ने नदियों में बढ़ता प्रदूषण, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सूखा तथा राज्यों के बीच जल के बंटवारे समेत मंत्रालय की कुछ बड़ी चिंताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल नीति 2012 का लक्ष्य इन चुनौतियों से निपटना है। सूखाग्रस्त महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों के लिए मैदानों को तैयार करने में काफी मात्रा में पानी इस्तेमाल किए जाने सम्बंधी विवाद के बारे में पूछने पर रावत ने कहा कि यह मामला राज्य के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि हम केवल राज्यों को सलाह दे सकते हैं कि जल अनमोल है और इसका इस्तेमाल विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। आईपीएल मैदानों के लिए पानी की भारी मात्रा में खपत पर, खासकर महाराष्ट्र की चौतरफा आलोचना हो रही है। राज्य के कुछ हिस्से सूखे से जूझ रहे हैं। सूखे से निपटने के लिए महाराष्ट्र को 1000 करोड़ रुपए की मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि हम उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। भारत जल सम्मेलन में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इराक, सउदी अरब और अन्य देश भाग लेंगे। ऐसा सम्मेलन यहां दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। यमुना नदी में जल प्रवाह बढ़ाने की जरूरत के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा कि उनका मंत्रालय जलाशय बनाकर और नदी किनारे जल जमा करके प्रवाह बढ़ाने के तरीके ढूंढ़ रहा है। इस मामले पर सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। यमुना के जल के प्रदूषित होने के मसले पर उन्होंने कहा कि इसके लिए समानान्तर नहरें बनाने जैसे प्रयास चल रहे हैं। रावत ने तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद पर कहा कि सरकार ने इसके लिए कानूनी सलाह मांगी है और सलाह मिलते ही उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:28 PM
जम्मू-कश्मीर को युद्ध का मोर्चा मानते हैं आतंकवादी
अमेरिकी सेना की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना की रिपोर्ट के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ने वाले 94 प्रतिशत नए आतंकवादी जम्मू-कश्मीर को युद्ध का मोर्चा मानते हैं और इनमें से ज्यादातर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं और इनका सम्बंध सेना और खुफिया विभाग से जुड़े परिवारों से है। वेस्ट प्वाइंट की अमेरिकी सैन्य अकादमी की इस रिपोर्ट को बनाने के लिए सी. क्रिस्टिन फेयर, डोन रसलर और अनिर्बन घोष सहित पांच लेखकों की टीम ने कई वर्ष तक मेहनत की है। इसके लिए उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के 900 से अधिक दिवंगत आतंकवादियों की आत्मकथाओं का अध्ययन किया है। करीब 60 पृष्ठ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा के ज्यादातर आतंकवादी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से भर्ती किए जाते हैं और वे सामान्य पाकिस्तानी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा शिक्षित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 94 प्रतिशत आतंकवादी कश्मीर को युद्ध का मोर्चा मानते हैं। उसमें कहा गया है कि हमारे आंकड़े के अनुसार, वर्ष 1989 तक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के कारण हुई मौतों में से करीब आधे कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला और पूंछ जिलों में हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें कुपवाड़ा जिले में हुई हैं लेकिन समय के साथ वहां हत्याओं की घटती संख्या बताती है कि ‘युद्ध मोर्चा’ के तौर पर जिले की महत्ता में कमी आई है। लश्कर-ए-तैयबा अपने संगठन में पंजाब के उत्तरी, मध्य और दक्षिण हिस्सों से भी युवाओं को भर्ती करता है लेकिन सबसे ज्यादा युवा गुर्जरवाला, फैसलाबाद, लाहौर, शेखुपुरा, कसूर, सियालकोट, बहावलनगर, बहावलपुर, खानेवाल और मुल्तान से भर्ती किए जाते हैं। लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्राबाद और अफगानिस्तान में होते हैं । रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्थानों पर लश्कर-ए-तैयबा के 75 प्रतिशत आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:29 PM
ईशनिंदा में मौत की सजा पाए युनास को किया बरी

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने पांच साल पहले ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा पाए एक ईसाई व्यक्ति को आरोपों से बरी कर दिया है। देश के सबसे बड़े शहर लाहौर में पुलिस ने नौ नवंबर 2005 को 34 वर्षीय युनास मसीह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विवादास्पद ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप लगाया गया था कि मसीह ने सूफी बैठक में पेश की जाने वाली ‘कव्वालियों’ के सम्बंध में अभद्र टिप्पणी की थी जो ईशनिंदा के दायरे में आती है। वर्ष 2008 में अदालत ने मसीह को मौत की सजा सुनाई और एक लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया। मसीह ने लाहौर हाई कोर्ट में इस सजा को चुनौती दी थी। मसीह के वकील नईम शाकिर ने यह जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:29 PM
ईरान के परमाणु विवाद हुई चर्चा

कजाकिस्तान। ईरान और अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को कजाकिस्तान में मुलाकात की और ईरान के परमाणु विवाद पर चर्चा की। लगभग एक दशक से चल रहे परमाणु विवाद के चलते अमेरिका के प्रतिबंध से ईरान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। तेहरान पर अपने कट्टर दुश्मन इसलाइल से सैन्य कार्रवाई का भी संकट बना हुआ है। ईरान के मुख्य विमर्शकर्ता सईद जलीली विद्रोही स्वर में दिखे, जिससे संकेत मिलता है कि तेहरान पश्चिम की मांगों पर सहमत नहीं होने जा रहा है। जलीली ने कहा कि हमारा मानना है कि शनिवार को चर्चा इसी संदेश से शुरू होगी, ईरान के अधिकार को स्वीकृति मिले, ईरान का बेहतरी के लिए अधिकार।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:29 PM
भाजपा करेगी पोप फ्रांसिस को गोवा आमंत्रित करने का समर्थन

पणजी। भाजपा नीत गोवा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह गोवा में सेंट जेवियर के सालाना कार्यक्रम में पोप फ्रांसिस को आमंत्रित करने का समर्थन करेगी। पार्टी का कहना है कि यदि गोवा और दमन के आर्चडायसस पोप तक यह निमंत्रण पहुंचाएं तो वह अगले साल सेंट जेवियर के उस कार्यक्रम में उन्हें बुलाने का समर्थन करेंगे, जिसमें जेवियर के अवशेषों को प्रदर्शित किया जाता है। भाजपा प्रवक्ता विल्फ्रे ड मिस्कीटा ने कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर से आमंत्रण नहीं भेज सकती क्योंकि पोप एक धार्मिक प्रमुख हैं। यह आमंत्रण आर्कबिशप की ओर से जाना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निमंत्रण का समर्थन करेगी और यदि पोप आने के लिए हामी भर देते हैं तो राज्य सरकार केंद्र सरकार की मदद से तैयारियां करेंगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पोप आएं। इस बारे में कोई सवाल ही नहीं उठता। कुछ दिनों पहले विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक विष्णु वाघ ने सरकार से अपील की थी कि वह पोप को अगले साल इस कार्यक्रम में बुलाएं।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:43 PM
दक्षेस की मंत्री स्तरीय बैठक शुरू

काठमांडो। गरीबी उन्मूलन पर दक्षेस की तीसरी मंत्री स्तरीय बैठक शुक्रवार को काठमांडो में शुरू हुई। इसका उद्घाटन नेपाल की अंतरिम सरकार के चेयरमैन खिल राज रेगमी ने किया। रेगमी ने कहा कि मौजूदा नेपाल सरकार गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों की प्राथमिकता निर्धारित करेगी, भले ही इसका गठन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए किया गया है। उन्होंने महात्मा गांधी के इस वक्तव्य को दोहराया कि गरीबी हिंसा का सबसे बुरा रूप है। उन्होंने मिले जुले प्रयासों से क्षेत्र में गरीबी से मुकाबले की आवश्यकता को रेखांकित किया। भारत सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सभी आठ सदस्य देशों के प्रतिनिधि इस बैठक में भाग ले रहे हैं। ये लोग दक्षेस में विकास लक्ष्यों को जोड़ने पर चर्चा करेंगे। दक्षेस के महासचिव अहमद सलीम ने कहा कि दक्षेस संयुक्त राष्ट्र 2015 तक के लिए सहस्राब्दि सम्मेलन में तय विकास के लक्ष्यों से भी बढ़-चढ़कर काम करने का हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में गरीब लोगों की संख्या सबसे अधिक है। यहां 50 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए सहयोगी प्रयासों की जरूरत है। भारत से योजना आयोग में प्रधान सलाहकार वंदना कुमारी जेना की अगुवाई में चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल इस बैठक में भाग ले रहा है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:45 PM
आव्रजन सुधारों को लेकर आशान्वित हैं ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह अमेरिका में विदेशियों को प्रवेश देने की आव्रजन व्यवस्था में व्यापक सुधार के प्रस्तावों को संसद (कांग्रेस) की मंजूरी मिलने को लेकर बहुत आशान्वित हैं। उन्हें उम्मीद जताई कि अगले कुछ महीनों में उनके हस्ताक्षर के बाद ये सुधार कानून बन जाएंगे। ये विचारओबामा ने डेमोकेट्रिक पार्टी के लिए चंदा जुटाने के कैलिफोर्निया में आयोजित एक कार्यक्रम में रखे। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हम आव्रजन सुधारों को अगले कुछ महीनों में पूरा कर लेंगे। मैं इसलिए आशान्वित हूं क्योंकि लोगों ने इस पर मतपेटियों के जरिए अपनी राय रखी हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हम व्यापक आव्रजन सुधारों को पारित करा लेंगे और इसका मतलब होगा कि अमेरिका कानून प्रशासित देश रहेगा और यह आव्रजकों के लिए भी खुला रहेगा और दुनिया भर से श्रेष्ठ लोगों को आकर्षित करेगा। इन आव्रजन सुधारों से 1.1 करोड़ अवैध आव्रजकों के लिए नागरिकता की राह खुलने की उम्मीद है। इसके अलावा इससे भारत जैसे देशों से आए उच्च कौशल वाले पेशेवरों के लिए त्वरित व सरल तरीके से अमेरिकी नागरिकता भी मिल सकती है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:47 PM
गधे पर बम बांधकर पुलिसकर्मी को उड़ाया

अफगानिस्तान। पूर्वी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक गधे की कमर पर बांधे गए बम में किए गए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि लाघमान प्रांत के अलिन्गर जिले में शुक्रवार सुबह यह गधा पुलिस चौकी की तरफ आया और उसमें विस्फोट हो गया। प्रांतीय प्रवक्ता सरहदी जवाक ने बताया कि गधे की पीठ पर बांधे गए बम को रिमोट से विस्फोट किया गया। इसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया तथा तीन नागरिक घायल हो गए ।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:47 PM
उग्रवादी समूहों ने जताई उम्मीदवारों से मिलने की इच्छा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में सरकार समर्थक उग्रवादियों के एक समूह ने आगामी आम चुनाव में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को तलब किया है। मुल्ला नजीर के लड़ाकुओं के समूह ने दक्षिणी वजीरिस्तान में संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को गुरुवार को वाना कस्बे के करी कोट बाजार में कमांडर ऐन्नुलाह के कार्यालय में मुलाकात के लिए बुलाया था। नजीर की जनवरी में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी। एक समाचारपत्र की वेबसाइट में कहा गया है कि समूह के मौजूदा नेता सलाहुद्दीन अयूबी ने एक पर्चा जारी कर सभी उम्मीदवारों को मुलाकात के लिए एकत्र होने को कहा था। बैठक में क्या कुछ हुआ, इसका तत्काल पता नहीं चल सका क्योंकि पत्रकारों को कबाइली इलाकों से रिपोर्टिंग करने की अनुमति नहीं है। कुल मिलाकर 53 उम्मीदवारों ने संसदीय सीट के लिए पर्चा भरा है । वेबसाइट ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि उग्रवादी समूह उम्मीदवारों पर ‘समूह की छवि पेश ’ करने का दबाव डालना चाहता था। सूत्रों ने बताया कि संभवत: उग्रवादियों ने तहरीक ए तालिबान द्वारा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, आवामी नेशनल पार्टी तथा मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को जारी की गई धमकियों पर भी चर्चा की। कुछ सूत्रों का कहना है कि नजीर का समूह वाना में निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव पर अपना दबदबा रखेगा क्योंकि अहमदजई वजीर कबीले के इलाकों में उसका अच्छा रसूख है।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:48 PM
अमेरिका की कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थितियों पर है पैनी नजर
मिसाइल की क्षमता नहीं है अमेरिका की भूमि पर पहुंचने की

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया द्वारा पूर्वी तट की ओर मिसाइल तैनात करने की खबरों के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह क्षेत्र की परिस्थितियों पर करीब से नजर रखे हुए हैं लेकिन साथ ही उसने प्योंगयांग के साथ चल रहे तनाव को सुलझाने के लिए कूटनीतिक तरीकों में अपने विश्वास को दोहराया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम क्वान-जिन ने गुरुवार को कहा था कि उत्तर कोरिया द्वारा तैनात मिसाइल लंबी दूरी तक निशाना साध सकती है लेकिन इसकी क्षमता अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने की नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि मिसाइल तैनात करने का एक कारण उसका परीक्षण करना या सैन्य अभ्यास भी हो सकता है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि प्रायद्वीप की परिस्थितियों पर हमारी पैनी नजर है। धमकियां और उकसावे की कार्रवाई उत्तर कोरिया को सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और आर्थिक विकास नहीं दे सकती हैं और वह यह सब चाहता है। कार्नी ने कहा कि हम लगातार उत्तर कोरिया के नेतृत्व से कहते रहे हैं कि वह शांति की राह चुनने और अंतर्राष्ट्रीय बाध्यताओं का पालन करने के सम्बंध में राष्ट्रपति बराक ओबामा की अपील पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की सभी धमकियों और उसके कदमों के सम्बंध में तथा हमारी ओर से उठाए जा रहे सुरक्षात्मक कदमों के सम्बंध में अमेरिका के राष्ट्रपति को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कार्नी ने कहा कि हम सोल और तोक्यो में अपने सहयोगियों के साथ और अन्य सहयोगियों तथा साझेदारों के साथ संपर्क में हैं। हम चीन और रूस सहित अन्य देशों की भी मदद ले रहे हैं, विशेष तौर पर उत्तर कोरिया के नेतृत्व पर उनके प्रभाव का उपयोग कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र (कोरियाई प्रायद्वीप) में स्थायित्व बनाए रखने के लिए प्योंगयांग उकसावे की कार्रवाई बंद कर दे।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:57 PM
ओबामा ने कमला हैरिस को बताया सबसे सुन्दर अटॉर्नी जनरल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26357&stc=1&d=1365188236 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26358&stc=1&d=1365188236

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय-अमेरिकी कमला हैरिस की बुद्धिमत्ता के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें अमेरिका की सबसे सुन्दर ‘अटॉर्नी जनरल’ बताया। राष्ट्रपति के इस बयान से हलचल मच गई है। कैलिफोर्निया की पहली महिला और भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल हैरिस की तारीफ करते हुए ओबामा ने कहा कि वह बुद्धिमान हैं, समर्पित हैं, मजबूत हैं और वह बिल्कुल वैसी ही हैं जैसा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को होना चाहिए। ओबामा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा कि वह अभी तक कि देश की सबसे सुन्दर अटॉर्नी जनरल हैं। ठहाकों के बीच राष्ट्रपति ने कहा कि यह सच है। कैलिफोर्निया में धन जमा करने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छी दोस्त हैं और वर्षों से वह मेरी समर्थक रही हैं। हैरिस की मां श्यामला गोपालन वर्ष 1960 में चेन्नई से अमेरिका गई थीं। हैरिस के पिता जमैका के हैं। वह कैलिफोर्निया की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और एशियाई-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल हैं। वह अमेरिका में पहली भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल हैं।

Dark Saint Alaick
05-04-2013, 11:59 PM
भारतीय मूल के टैक्सी चालक को 24 साल की सजा

कुआलालंपुर। मलेशिया की एक अदालत ने यौन प्रताड़ना और लूटपाट के मामले में भारतीय मूल के टैक्सी चालक को 24 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। टैक्सी चालक ने दो वर्ष पहले 31 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न किया था और उसे लूट लिया था। चालक की पहचान एम. सरवणन (30) के तौर पर हुई है। महिला के साथ जबरदस्ती करने के अपराध में सत्र अदालत ने उसे 12 साल की सजा सुनाई है और तीन कोड़े मारने का आदेश दिया है। अदालत ने महिला के साथ छेड़खानी करने और उसे लूटने के लिए क्रमश: पांच और सात वर्ष कैद की अतिरिक्त सजा सुनाई है। अदालत ने यह भी कहा कि इस अपराध से देश की छवि प्रभावित होगी, विशेष रूप से देश के लिए महत्वपूर्ण पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव होगा।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:00 AM
आदिवासियों के हमले में 18 लोगों की मौत

क्विटो। अमेजन के आदिवासियों ने ईक्वाडोर में अपने प्रतिद्वंद्वी आदिवासी समूह के कम से कम 18 लोगों की बदले की कार्रवाई के तहत हत्या कर दी है। आदिवासी समूह हुओरानी के नेता गिल्बर्टो नेनक्विमो ने हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति के हवाले से गुरुवार को बताया कि मृतकों में वृद्ध पुरुष और महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल थे। हुओरानी नेताओं के अनुसार उनके समूह के कई लोगों ने पांच मार्च को उनके नेता और उसकी पत्नी की हत्या के प्रतिशोध में सप्ताहांत में तरोमेनाने आदिवासियों की बस्ती पर हमला किया। ईक्वाडोर में हुओरानी के अध्यक्ष काहुयेतिपे येति ने पिछले बुधवार को बताया कि हमलावरों तरोमेनाने ने दो लड़कियों का भी अपहरण कर लिया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:00 AM
अमेरिका के विदेश मंत्री करेंगे छह राष्ट्रों की यात्रा

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी इस सप्ताहांत छह देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं, जिसमें वे दुनिया के दो प्रमुख क्षेत्रों पश्चिम एशिया और कोरियाई प्रायद्वीप का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री के तौर पर केरी की इस यात्रा में उन्हें पहले सिर्फ दक्षिण कोरिया, जापान और चीन जाना था, लेकिन पश्चिम एशिया और खास कर तुर्की एवं इसलाइल के बीच के रिश्तों से जुड़े हालिया घटनाक्रम को देखते हुए आखिरी मिनट में उनकी इस यात्रा में तुर्की, यरूशलम और पश्चिमी तट के पड़ाव को भी जोड़ दिया गया। केरी अपनी इस यात्रा के बीच ही लंदन में 10-11 अप्रेल को होने वाली जी-8 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शामिल होंगे, जहां वे अपने समकक्षों के साथ क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:02 AM
भारद्वाज हत्याकांड में योग प्रशिक्षक गिरफ्तार

इंदौर। दिल्ली के अरबपति कारोबारी और बहुजन समाज पार्टी के नेता दीपक भारद्वाज की सुपारी देकर कराई गई हत्या के मामले में यहां 40 वर्षीय योग प्रशिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एरोड्रम थाने के प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के दल ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में अविनाश शास्त्री को स्थानीय उमानंद आश्रम के पास से हिरासत में लिया। शास्त्री शहर में एक योग प्रशिक्षण केंद्र चलाता है। द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक स्वामी (आध्यात्मिक गुरु) की तलाश में इंदौर पहुंची थी, जिस पर जमीन के विवाद में राष्ट्रीय राजधानी में 26 मार्च को भारद्वाज की हत्या कराने का शक है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वामी ने शास्त्री के इंदौर स्थित घर में पनाह ले रखी है। हालांकि, जब स्थानीय पुलिस की मदद से शास्त्री के घर दबिश दी गई, तो वहां स्वामी नहीं मिला। द्विवेदी के मुताबिक शास्त्री, स्वामी का अच्छा परिचित है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:03 AM
ठाणे में गिरी इमारत में मरने वालों की संख्या 37 पहुंची, 60 घायल

ठाणे। ठाणे जिले के शिल फाटा इलाके में गिरे निर्माणाधीन भवन के मलबे से कुछ और शव मिलने के साथ इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। ठाणे पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार इस दुर्घटना में 60 लोग घायल हुए हैं और बचाव एवं राहत कर्मियों को अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मृतकों में 10 बच्चे भी शामिल हैं। ठाणे के निकाय अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में एक गर्भवती महिला शकीला इमरान सिद्दीकी भी है। अन्य शवों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। दाइघर पुलिस ने बिल्डर साहिल और खलील जमादार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के शुक्रवार को घटना स्थल पर जाने की संभावना है। ठाणे जिले में मुम्बारा और डोम्बीविल कस्बों के बीच स्थित यह अवैध निर्माणाधीन भवन गुरुवार शाम करीब साढे छह बजे गिर गया। उसके मलबे में वहां काम कर रहे मजदूर और भवन में रहने वाले लोग दब गए। भवन में करीब 35 परिवार रहते थे। पुलिस ने बताया कि घायलों में कुछ लोगों को ठाणे के विभिन्न अस्पतालों में और कुछ को मुंबई के जेजे और सिओन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य नगर निकाय आयुक्त आर. ए. राजीव और जिला कलेक्टर वेलारासू की निगरानी में कराया जा रहा है। इस बीच मनसे विधायक रमेश पाटिल ने आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले सप्ताह नगर निगम आयुक्त से शिकायत की थी कि यह इमारत अनधिकृत है और रहने योग्य नहीं है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:03 AM
कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त अदालत में मामला दायर

बेंगलूरु। कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री वी. सोमन्ना पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को लोकायुक्त अदालत में दूसरी बार एक शिकायत दर्ज कराई गई। इसी तरह की शिकायत गत वर्ष सामाजिक कार्यकर्ता एल. चेतन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी। व्यापारी रामकृष्णन ने भी जांच की मांग करते हुए वही शिकायत अदालत में दर्ज कराई। रामकृष्णन ने आरोप लगाया है कि वर्ष 1974 में जनता बाजार में सेल्समैन के रूप में सरकारी नौकरी शुरू करने वाले सोमन्ना ने वर्ष 2010 तक 17.88 करोड़ रुपए की सम्पत्ति अर्जित कर ली। शिकायत में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत जांच की मांग की गई है। सोमन्ना के खिलाफ उसी अदालत में ऐसी ही शिकायत लंबित है जो कि कथित रूप से आर्थिक लाभ के लिए जमीन की अधिसूचना रद्द करने से सम्बंधित है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:03 AM
राजाश्री मोहंती को जमानत

बालेश्वर। दहेज उत्पीड़न के मामले में 20 दिन जेल में गुजार चुके ओड़िशा के पूर्व कानून मंत्री रघुनाथ मोहंती के पुत्र राजाश्री मोहंती को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी। जिला सत्र न्यायाधीश वी. जयश्री ने राजाश्री को 10 हजार के मुचलके और दो जमानतों पर रिहा करने का आदेश दे दिया। राजाश्री के वकील निरंजन पांडा को इस शर्त पर जमानत मिली कि वह पुुलिस की जांच में सहयोग करेंगे और सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। साथ ही अदालत के अनुमति के बिना राज्य से बाहर नहीं जाएंगे। राजाश्री को अपनी पत्नी बारसा स्वानी चौधरी का दहेज उत्पीड़न करने के लिए 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह 18 मार्च से जेल में थे। बारसा ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उनके परिजन दहेज के लिए उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करते हैं। रघुनाथ मोहंती ने इन आरोपों के चलते 15 मार्च को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी को 30 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और बालेश्वर लाया गया था, जहां उन्हें दो अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत दे दी गई। दो अप्रैल को उनको जमानत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:04 AM
पुलिस उपाधीक्षक हत्याकांड
सीबीआई ने राजा भैया को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में पिछले महीने हुए एक पुलिस उपाधीक्षक समेत तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने राज्य के पूर्व बाहुबली काबीना मंत्री तथा पुलिस अधिकारी के कत्ल के मामले में साजिश रचने के आरोपी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने राजा भैया को गुरुवार को नोटिस भेजकर उन्हें एक हफ्ते के अंदर पूछताछ के लिए बुलाया है। राजा भैया से सीबीआई के कुंडा स्थित शिविर कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। गौरतलब है कि गत दो मार्च को कुंडा पुलिस क्षेत्र के बलीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हे यादव की की हत्या कर दी गई थी। उस घटना तथा उसे लेकर उत्पन्न रोष की सूचना मिलने पर कुंडा के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक मौके पर पहुंचे थे, तभी उग्र भीड़ की तरफ से चली गोली लगने से हक की मृत्यु हो गई थी। इसी दौरान नन्हे यादव के भाई सुरेश की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:05 AM
पटना में भीषण अग्निकांड में 100 दुकानें जलकर राख

पटना। कोतवाली थानांतर्गत पटना जंक्शन के पास स्थित न्यू एरिया मार्केट में शुक्रवार को लगी आग में 100 दुकानें जलकर राख हो गई। जिलाधिकारी सरवन कुमार ने बताया कि न्यू एरिया मार्केट में अचानक आग लगने से करीब 100 कच्ची दुकानें जलकर राख हो गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शार्ट सर्किट के कारण अग्नि हादसे की आशंका जताई जा रही है। हादसे की चपेट में आई अधिकतर दुकाने रुई की हैं, इसलिए आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि आग पर नौ दमकल गाड़ियों की मदद से काबू पा लिया गया है। अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निकांड प्रभावितों को मुआवजे के बारे में कुमार ने कहा कि प्रावधानों के अनुसार देखा जा रहा है कि किस प्रकार का मुआवजा दिया जा सकता है। बहरहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत तथा बचाव कार्य के निर्देश दिए। राज्य में तेज हवाओं के कारण इन दिनों आग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:06 AM
केरल में साक्षारता अभियान की ब्रांड दूत का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26359&stc=1&d=1365188766

मलप्पुरम। केरल के वैश्विक साक्षरता मिशन की ब्रांड दूत चोलाककोडन आयशा का कवन्नुर के पास स्थित अपने घर में निधन हो गया। आयशा (80 वर्ष) के परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था और गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। पूरे देश के लिए एक प्रतिमान बन चुके केरल के सफल साक्षारता अभियान की ‘नायिका’ आयशा ने 18 अप्रैल 1991 को कोझिकोड में आयोजित एक जनसभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री ई. के. नयनार की मौजूदगी में राज्य के पूरी तरह से साक्षर होने की घोषणा की थी। शिक्षा एवं आर्थिक रूप से एक बेहद पिछड़े हुए गांव से ताल्लुक रखने वाली आयशा ने हजारों महिलाओं, खास कर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को साक्षर होने के लिए प्रेरित किया। साक्षरता केंद्र से बुनयादी पढ़ाई-लिखाई सीखने के बाद अपनी कड़ी लगन से उन्होंने सातवीं कक्षा के बराबर की परीक्षा पास की थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:07 AM
मोदी मुख्यमंत्री रहते देश की सेवा कर सकते हैं : जदयू
दिल्ली की कुर्सी की झलक रही आकांक्षा

पटना। जनता दल यूनाइटेड के महासचिव शिवानंद तिवारी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस टिप्पणी पर कटाक्ष किया, जिसमें कहा गया है कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह ‘भारत माता’ का कर्ज चुकाए। तिवारी ने कहा कि जब कोई राजनीतिक इस तरह की बातें कहता है तो उसके पीछे दिल्ली की कुर्सी की उसकी आकांक्षा झलकती है। तिवारी ने कहा कि देखते हैं 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली किसको पसंद करती है। देश की सेवा तो गुजरात में रह कर भी हो सकती है। नीतीश कुमार बिहार की सेवा कर रहे हैं। एक तरह से वह देश की सेवा कर रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री की कल गांधीनगर में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर जदयू नेता ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी पहले से ही देश की सेवा कर रहे हैं, लेकिन जब कोई राजनीतिक ऐसी चीजें कहता है तो उसके पीछे दिल्ली की कुर्सी की आकांक्षा झलकती है।

मोदी ने कहा था .....
नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह ‘भारत माता’ का कर्ज चुकाए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ मोदी, बल्कि हर बच्चे और नागरिक का भारत माता के प्रति ऋण है। यह उसका कर्तव्य है कि जब भी अवसर आए, वह उसे चुकाए। एक डॉक्टर किसी की जान बचाकर भारत माता के प्रति अपना कर्ज चुकाता है, एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाकर ऐसा करता है। मोदी ने कहा कि हर किसी को यह ऋण चुकाना है। मुझे उम्मीद है कि भारत माता आर्शीवाद देती है और कोई व्यक्ति कर्ज चुकाए बिना नहीं जाता। मोदी को हाल ही में भाजपा संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है जो पार्टी में निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:08 AM
यूपीए सरकार की साख और धाक बरकार : तारिक

पटना। केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा है कि केन्द्र की सप्रंग सरकार की साख और धाक बरकरार है। उन्होंने कहा कि सभी काम के साथ नीतिगत निर्णय भी लिए जा रहे हैं और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। नीतीश ने कहा था कि डीएमके के समर्थन वापस लिए जाने के बाद केंद्र की यूपीए सरकार की साख और धाक गिर गई है। अन्य दलों से 23 लोगों के राकांपा में शामिल होने के अवसर पर पटना में तारिक ने दावा किया कि यूपीए दो सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और अगला लोकसभा चुनाव अपने निर्धारित समय पर होगा तथा विपक्ष अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सकेंगे। तारिक ने कहा कि अगर विपक्ष वर्तमान केंद्र सरकार के आईसीयू में होने का दुष्प्रचार कर रही है तो वे स्वयं वेंटिलेटर पर हैं, क्योंकि उनकी स्थिति हमसे ज्यादा खराब है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मुख्य विपक्षी दल भाजपा आज तक अपने नेता को लेकर दिगभ्रमित है। तारिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी का नाम आता है, तो राजग घटक जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार, घटक से अलग हो जाने की बात करते हैं। राजग के लोग अपनी साख और धाक को पहले मजबूत कर लें तब वे दूसरों की बात करें। उन्होंने कहा कि समर्थन वापस लेने और देने का सिलसिला चलता रहता है और केंद्र की पिछली राजग सरकार के कार्यकाल में भी उसके कई सहयोगी दलों ने समर्थन वापस लिया था। अगर किसी सरकार को लोकसभा में बहुमत और उसे सर्मथन प्राप्त है तो वैसी स्थिति में उक्त सरकार के गिरने का सवाल कहां उठता है।

पूरी दुनिया मोदी को मानती है संप्रदायिक
तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को संप्रदायिक मानती है, क्योंकि सभी इस बात से सहमत हैं कि वर्ष 2002 में गुजरात में जो दंगे हुए नरेंद्र मोदी के इशारे पर हुए थे। देश में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी सरकार के संरक्षण में दंगे हुए। उन्होंने कहा कि गुजरात में जो दंगे हुए थे उस समय तत्काल प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने टिप्पणी करते हुए मोदी के बारे में कहा था कि मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें राष्ट्र धर्म निभाना चाहिए था। तारिक ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा की ओर से ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित किया जा रहा है जिसे अमेरिका और यूरोपीय देश जाने के लिए वीजा मुहैया नहीं हो पा रहा है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:09 AM
भाजपा में कई नेता बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री : तिवारी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने प्रशासन के संप्रग मॉडल की आलोचना करने के लिए भाजपा नेताओं पर यह कहते हुए निशाना साधा कि मुख्य विपक्षी पार्टी में तो कई नेता प्रधानमंत्री बनने की ताक में हैं और वह पार्टी ‘अंदरूनी संघर्षों’ से भी जूझ रही है। तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें हैरत हो रही है। यह तो विरोधाभास है कि विभाजित सत्ता केंद्रों की बातें कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को देखें तो आपको कई ऐसे नेता नजर आएंगे जो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, कई ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने के मौके की ताक में हैं, ऐसे भी नेता हैं जो प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल न किए जाने से रूठ गए हैं। वहां तो ऐसे सभी लक्षण दिख रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वहां अंदरूनी संघर्ष है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि मुझे तो इस पर हंसी आती है। कभी-कभी तो मुझे तरस भी आता है। भारत का कर्ज चुकाने का समय आने सम्बंधी नरेंद्र मोदी के बयान पर तिवारी ने कहा कि भारत के विचार में विश्वास रखने वाले, भारतीय मूल्यों की बहुलता में यकीन करने वाले, भारतीय संविधान के मूल्यों की रक्षा करने के प्रति प्रतिबद्ध एक व्यक्ति के तौर पर मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के बयानों से प्राय: चिंता हो जाती है। मुझे उम्मीद है कि वे शेष भारत में वह नहीं करना चाहते जो उन्होंने 2002 में किया था।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:10 AM
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने संजय दत्त के क्षमादान पर 60 आवेदन गृह विभाग को भेजे

मुम्बई। महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने बॉलीवुड अभिनेता को क्षमादान दिए जाने की मांग और उसका विरोध करने वाले 60 आवेदन गृह विभाग को भेजे हैं। ये आवेदन विभिन्न व्यक्तियों एवं संगठनों ने दिए हैं। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल के सचिव विकास चंद्र रस्तोगी ने चार अप्रैल को महाराष्ट्र के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा और उसके साथ राज्यपाल को पिछले कुछ दिनों में मिले आवेदन की प्रतियां संलग्न कर दीं। क्षमादान की मांग करने वाली ऐसी याचिकाएं राज्यपाल द्वारा गृहविभाग को उसकी राय के लिए भेजा जाना सामान्य प्रक्रिया है। राज्यपाल को देश के विभिन्न हिस्सों से नागरिकों एवं संगठनों के आवेदन मिले हैं। इनमें भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मार्कंडेय काटजू भी हैं। इससे पहले राज्यपाल ने समाजवादी पार्टी के निष्कासित नेता अमर सिंह और लोकसभा सदस्य जयप्रदा के आवेदन भेजे थे। 60 आवेदनों में से 25 में क्षमदान की मांग का विरोध किया गया है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:10 AM
सीबीआई के स्वर्ण जयंती समारोह राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सीबीआई के स्वर्ण जयंती समारोह का शनिवार को उद्घाटन करेंगे और ‘सुशासन : संस्थानों, समाज और जनता का सशक्तिकरण’ विषय पर एक व्याख्यान देंगे। मुखर्जी स्वर्ण जयंती प्रतीक चिह्न भी जारी करेंगे और विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल के साथ ही एजेंसी के सर्वश्रेष्ठ जासूस कांस्टेबल के लिए डी. पी. कोहली पुरस्कार प्रदान करेंगे। जांच एजेंसी की स्थापना एक अप्रैल 1963 को गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के जरिए की गई थी। इसके जरिए तत्कालीन विशेष पुलिस प्रतिष्ठान को सीबीआई में तब्दील कर दिया गया था, क्योंकि रिश्वत और सतर्कता के मामलों की जांच के साथ ही राज्य और देश की सीमाओं के पार के मामलों के लिए उसकी जरुरत महसूस हुई थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:11 AM
तीन पुलिसकर्मियों को फांसी, पांच को उम्रकैद
फर्जी मुठभेड़ मामला

लखनऊ। सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में करीब 31 साल पहले हुए फर्जी मुठभेड़ कांड मामले में दोषी ठहराए गए तीन पुलिसकर्मियों को फांसी तथा पांच अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई। फांसी की सजा पाए तीनों पुलिसकर्मी पुलिस उपाधीक्षक के. पी. सिंह तथा 12 अन्य लोगों की फर्जी मुठभेड़ दिखाकर हत्या करने के दोषी पाए गए। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 12 मार्च 1982 में गोंडा जिले के कटराबाजार थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में दो पक्षों की रंजिश भड़कने की आशंका के मद्देनजर मौके पर पहुंचे तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक के. पी. सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की साजिश कौड़िया के तत्कालीन थानाध्यक्ष आर. बी. सरोज, तत्कालीन मुख्य कांस्टेबल राम नायक पाण्डेय तथा सिपाही राम करन ने रची थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने माधवपुर पहुंचकर 12 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इसे मुठभेड़ का नाम दिया था। के. पी. सिंह की पत्नी विभा सिंह ने बाद में संदेह होने पर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। अदालत के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई की जांच में मुठभेड़ को फर्जी पाया गया था। इस मामले में कुल 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक के.पी. सिंह समेत 13 लोगों की फर्जी मुठभेड़ में हत्या करने के आरोप थे। आरोपी पुलिसकर्मियों में से 10 की मुकदमा विचारण के दौरान मृत्यु हो गई थी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह ने गत 29 मार्च को दोनों पक्षों को सुनने के बाद कौड़िया के तत्कालीन थानाध्यक्ष आर. बी. सरोज, पीएसी कमाण्डर रमाकान्त दीक्षित, दरोगा नसीम अहमद, मंगल सिंह, परवेज हुसैन, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल राम नायक पाण्डेय तथा कांस्टेबल रामकरन को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाने की तारीख पांच अप्रैल मुकर्रर की थी। एक आरोपी पुलिसकर्मी प्रेम सिंह रैकवार को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया था। अदालत ने शुक्रवार को सजा सुनाते हुए आर. बी. सरोज, राम नायक तथा राम करन को फांसी तथा बाकी दोषी करार पांच पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:12 AM
मोदी के वीजा मुद्दे में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीजा प्रदान नहीं करने की उसकी नीति में ‘कोई बदलाव’ नहीं आया है। लेकिन साथ ही अमेरिका ने कहा है कि मोदी का वीजा के लिए आवेदन करने का स्वागत है और उनके मामले की गुण दोषों के आधार पर समीक्षा की जाएगी। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं है। आवेदन करने के लिए मोदी का स्वागत है। सभी वीजा सम्बंधी फैसले मामला दर मामला तय किए जाते हैं और मैं यहां पहले से उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगी। अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पिछले सप्ताह मोदी को दिए गए निमंत्रण सम्बंधी सवाल पर नूलैंड ने कहा कि मोदी के सम्बंध में हमारे रुख में यहां कोई बदलाव नहीं आया है। यह पूछे जाने पर कि किसी सांसद या सांसदों के समूह द्वारा आमंत्रित किए जाने पर विदेश विभाग किसी व्यक्ति को वीजा जारी करता है, नूलैंड ने कहा कि प्रत्येक वीजा पर गुण दोषों तथा अमेरिकी कानून के संदर्भ में फैसला किया जाता है।

दौरों से सम्बध होंगे मजबूत :
नूलैंड ने कहा कि इस प्रकार के दौरों से कारोबारी सम्बंधों और भारत भर में, गुजरात में लोगों के बीच संपर्क को मजबूती प्रदान करने में समर्थन मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे परिप्रेक्ष्य से सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की जितनी अधिक भारत की यात्राएं होंगी और उसके आयामों तथा विविधता को समझा जाएगा, उतनी ही उन महत्वपूर्ण सम्बंधों को मजबूती मिलने की अधिक संभावना रहेगी। प्रतिनिधि सभा में इलिनोइस से रिपब्लिकन सदस्य ऐरोन शोक की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने 29 मार्च को मोदी से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने मोदी को अमेरिका यात्रा का निमंत्रण भी दिया था। अमेरिका 2002 के गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों के मुद्दे पर 2005 से ही मोदी को वीजा प्रदान करने से इनकार करता रहा है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:13 AM
कर्नाटक में जदयू अपने बूते चुनाव की तैयारी में

नई दिल्ली। जनता दल (यू) कनार्टक के चुनावी दंगल में भाजपा की हालत खस्ता देख मौके को भुनाने में जुट गया है। जद(यू) ने हालांकि भाजपा तालमेल का प्रस्ताव रखा है लेकिन इशारों ही इशारों में यह भी जता दिया है कि भाजपा अगर साथ नहीं आती है तो पार्टी अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकती है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही जद(यू) ने अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया था। पिछले चुनाव में भी उसने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की कोशिश की थी किंतु तब बात नहीं बनी क्योंकि तब भाजपा की स्थिति बेहतर थी। अब हालात 2008 के ठीक उलट है। भाजपा को दक्षिण में सत्ता दिलाने वाले येदियुरप्पा खुद की पार्टी बना चुके हैं। जद(यू) को पता है कि भाजपा की पकड़ कर्नाटक में कमजोर हुई है। भाजपा के साथ बातचीत के लिए जद(यू) अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी महासचिव व मुख्य प्रवक्ता के.सी.त्यागी को जिम्मा सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक त्यागी ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पार्टी नेतृत्व की मंशा से अवगत कराया किंतु भाजपा नेतृत्व की ओर से उनको कोई स्पष्ट जवाब नही मिला। राजग गठबंधन के अब तक के इतिहास पर नजर डालें तो बिहार के बाहर भाजपा-जद(यू) के बीच किसी चुनाव में तालमेल नही रहा है। भाजपा-जद(यू) गठजोड़ का मिजाज भी कुछ ऐसा है कि वह बिहार के अलावा किसी भी राज्य में सटीक नहीं बैठता।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:14 AM
पर्यावरण की बलि देकर नहीं किया जाए विकास : मनमोहन
प्रधानमंत्री ने आर्थिक विकास को पर्यावरण की दृष्टि से संतुलित रखने पर दिया जोर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पर्यावरण अपक्षय के गंभीर परिणामों के प्रति आगाह करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि आर्थिक वृद्धि प्राकृतिक संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग पर आधारित होनी चाहिए और साथ ही विकास को पर्यावरण की दृष्टि से सतुलित रखा जाना चाहिए। सिंह ने इस बात पर अफसोस जताया कि प्राय: आर्थिक वृद्धि के लिए बनाई जाने वाली नीतियों को पर्यावरण पर उसके प्रभाव के बारे में ध्यान दिए बिना ही लागू कर दिया जाता है। इसके पीछे शायद यह सोच काम करती है कि पर्यावरणीय प्रभावों का समाधान अपने आप हो जाएगा या उसकी चिंता अलग से की जा सकती है। डॉ. सिंह ने यहां भारत के लिए राष्ट्रीय पर्यावरणी अंकेक्षण पर एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटान करते हुए यह बात कही।

लोगों का विकास सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति :
मनमोहन सिंह ने कहा कि नियोजित आर्थिक विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के प्रति सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति प्रतिबिंबित करती है। उन्होंने कहा कि जब अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि की क्षमता विकसित होती है तो कई नई चुनौतियां भी आती हैं। मसलन प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं और उन्हें नहीं बढ़ाया जा सकता है। हमें आर्थिक वृद्धि तथा सतत विकास के नजरिए पर यह निर्णय करना है कि इस दुर्लभतम संसाधनों का कैसे अनुकूलतम उपयोग होगा। सिंह ने कहा कि विश्वस्तर पर पर्यावरण अपक्षय का प्रभाव उपजाऊ मृदा के क्षरण, मरूस्थलीकरण, वन क्षेत्र के संकुचन, मृदु जल की उपलब्धता में कमी तथा जैव-विविधता के नुकसान के रूप में साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि ये गंभीर परिणाम हैं और यह आज साफ हो गया है कि आर्थिक विकास निश्चित रूप से पर्यावरण अनुकूल होना चाहिए। नियोजित आर्थिक विकास के जरिए भारत का मकसद सतत तरीके से आर्थिक वृद्धि हासिल करना तथा गरीबी को समाप्त करना है।

प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर हैं ग्रामीण :
गांव में रहने वाले गरीब लोगों के अपना गुजारा तथा आजीविका के लिए प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर होने की बात रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम वृद्धि का गुणा-भाग करते हैं तो हमें गरीबों का पूरा ध्यान रखने की जरूरत है और वृद्धि तभी टिकाऊ हो सकती है जब प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग संतुलित आधार पर किया जा रहा हो। 12वीं पंचवर्षीय योजना में पहली बार सतत विकास की आवधारणा को प्रमुख लक्ष्य के रूप में रखा गया है। सिंह ने कहा कि योजना दस्तावेज में रेखांकित किया गया है कि आर्थिक वृद्धि तभी टिकाऊ होगी जब उसे उस रूप से आगे बढ़ाया जिससे पर्यावरण की रक्षा सुनिश्चित हो सके और इसके लिए जल, वन तथा भूमि संसाधन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह दलील दी जाती रही है कि समकालीन राष्ट्रीय लेखा-जोखा प्रणाली पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग की जो लागत है, उसका आभास नहीं देती। यह भी कहा जाता है कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) देश के कल्याण के स्तर का आकलन का बेहतर तरीका नहीं है। सिंह के अनुसार एक सुझाव यह है कि राष्ट्रीय आय के आकलन की परंपरागत पद्धति के साथ-साथ पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों का लेखा-जोखा भी पेश किया जाए। दूसरा सुझाव है कि पूरी अर्थव्यवस्था के लिये उत्पादन-संसाधन का सारणी तैयार की जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आय की वर्तमान लेखा व्यवस्था की सीमाओं के मद्देनजर एक समन्वित पर्यावरणीय और आर्थिक लेखा जोखा व्यवस्था को संभावित समाधान के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को हरित रूप देने के लिए कई पहल की हैं। सतत विकास को ध्यान में रखकर कई राष्ट्रीय रणनीति तथा नीतियां पहले से काम कर रही हैं। इसमें राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा कोष, राष्ट्रीय पर्यावरण नीति, राष्ट्रीय कृषि नीति तथा राष्ट्रीय बिजली नीति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक नई पहल की गई है जिसका यहां जिक्र करना उपयुक्त होगा। वह ग्रामीण विकास मंत्रालय का गांवों के विकास को ‘हरित’ बनाना है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि इन नीतियों से पर्यावरण की स्थिति बेहतर होगी, लेकिन उन्होंने यह बात भी स्वीकार की कि पर्यावरणीय लेखा जोखा के लिए जो आंकड़ें और सांख्यिकी ढांचा तैयार करना होगा, वह आसान काम नहीं है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:16 AM
न सत्ता की दौड़ में हूं, न उससे बाहर : मनमोहन

नई दिल्ली। देश के अगले प्रधानमंत्री को लेकर जारी चर्चा को नया मोड़ देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह इस पद की दौड़ में खुद को न शामिल मान रहे हैं और न ही बाहर। यह पूछे जाने पर कि वह प्रधानमंत्री पद का तीसरा कार्यकाल स्वीकार करेंगे, पहले तो सिंह ने इसे ‘काल्पनिक’ सवाल बताते हुए कहा कि हमें अभी वर्तमान कार्यकाल पूरा करना बाकी है। इस पर उनसे प्रश्न किया गया कि क्या वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को बाहर मान रहे हैं, सिंह ने रहस्यमयी उत्तर देते हुए कहा कि मैं न तो दौड़ में शामिल होने और न ही बाहर होने से इन्कार कर रहा हूं। कुछ दिन पहले भी प्रधानमंत्री पद का तीसरा कार्यकाल स्वीकार किए जाने के प्रश्न पर 80 वर्षीय सिंह ने कहा था, ‘समय आने पर हम तय करेंगे।’ इस सवाल पर कि क्या वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने का स्वागत करेंगे, उन्होंने तपाक से कहा, ‘जी हां, कभी भी।’

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:19 AM
सांगानेर में कर्फ्यू
दूसरे दिन भी नहीं थमी हिंसा

जयपुर। शहर के सांगानेर इलाके में दूसरे दिन भी जारी हिंसा के बाद पुलिस ने यहां कर्फ्यू लगा दिया। इलाके में शांति वयवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार उपद्रवी शुक्रवार को भी सड़कों पर आ गए और फैक्ट्रियों पर हमला कर आगजनी की। प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सांगानेर के कई हिस्सों में शुक्रवार को दूसरे पहर फिर तनाव की स्थिति बनने पर ऐहतियात के तौर पर पहले धारा 144 लागू कर दी गई, लेकिन तनाव के बढ़ने के कारण बाद में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से शान्ति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हालात से निपटने के लिए प्रभावित इलाकों मेंं अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की हिंसक और आगजनी की वारदातों के बाद शुक्रवार को भी दोनों समुदाय के लोग फिर आमने-सामने आ गए। गौरतलब है कि गुरुवार को सांगानेर के एक इलाके में मोटर साइकिल को खड़ी करने को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें दो पुलिस अधिकारी, तेरह पुलिसकर्मी और सात अन्य घायल हो गए थे। उन्मादी लोगों ने हाथ से कागज बनाने वाले एक कारखाने को आग लगा दी थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:20 AM
तटीय इलाकों का मानचित्र तैयार करा रहा है भारत

नई दिल्ली। सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में मदद के लिए भारत अपने तटीय इलाकों का मानचित्र तैयार करा रहा है। इसके तहत आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके का मानचित्र तैयार कर लिया गया है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि तटीय इलाकों का मानचित्र तैयार करने के लिए स्टीरियो डिजिटल एरियल फोटोग्राफी (एसडीएपी) प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के बारे में व्यापक वैज्ञानिक कार्यप्रणाली तय करने के साथ कुछ इलाकों में काम पूरा कर लिया गया है, जबकि कुछ क्षेत्रों में अभी काम चल रहा है। विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सौजन्य से इस परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। स्टीरियो डिजिटल एरियल फोटोग्राफी के तहत इस कार्य के लिए भारतीय तटीय क्षेत्रों को आठ भाग में बांटा गया है, जिसमें गुजरात में सोमनाथ, महाराष्ट्र में उलहास नदी, कर्नाटक में कृष्णा नदी, तमिलनाडु के पोन्नील नदी क्षेत्र, ओडिशा में छतरपुर, पश्चिम बंगाल में भारत बांग्लादेश सीमावर्ती इलाका आदि शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:21 AM
स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों की संख्या का पता लगा रही है सरकार
शिक्षा के प्रति बढ़ रहा है रुझान, शिक्षा के दायरे से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या घटी

नई दिल्ली। देश में बड़ी संख्या में बच्चों के स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर रहने की रिपोर्ट के बीच सरकार ऐसे बच्चों की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए एक अध्ययन करा रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 2001 में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) शुरू किए जाने के बाद स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या में काफी कमी आई है। 2002-03 में स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या 3.2 करोड़ थी जो 2009-10 में घटकर 81.5 लाख रह गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे, जो अभी भी स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर हैं, उनकी वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए एक अध्ययन कराया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूल का आधारभूत संरचना के विकास के कार्य को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2012-12 में देशभर में 3.04 लाख स्कूली इमारतों, स्कूलों में 8.53 लाख शौचालय और 17.92 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण तथा स्कूलों में 2.29 लाख रुपए पेयजल सुविधाओं के विकास को मंजूरी दी गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2011-12 में देशभर के 84.3 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में पेयजल सुविधा और 87.9 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय बनाए गए हैं। केंद्रीय शिक्षा सलहकार बोर्ड (केब) की बैठक में अरुणाचल प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के शिक्षा मंत्रियों ने शिक्षा की गुणवत्ता और आधारभूत संरचना के विषय को उठाया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत आधारभूत संरचना के विकास के लिए 34,311 स्कूलों के गठन को मंजूरी दी गई है। आरएमएसए के तहत 49356 अतिरिक्त कक्षा, 23407 विज्ञान प्रयोगशालाओं, 19641 कम्प्यूटर कक्ष, 19401 शौचालायों, 28969 पुस्तकालय स्थापित करने को मंजूरी दी गई। स्कूलों में बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित शिक्षकों के होने के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होने पर विभिन्न वर्गों की चिंता पर मंत्रालय का कहना है कि सरकार को स्कूलों में बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित शिक्षक होने की जानकारी है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के कार्य को मिशन के तहत लिया गया है। राज्यों को इस कार्य के लिए धन मुहैया करा दिये गए है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश के विभिन्न राज्यों में 8.6 लाख शिक्षक अप्रशिक्षित है। इसमें पश्चिम बंगाल में 1.97 लाख, बिहार में 1.86 लाख, उत्तर प्रदेश में 1.43 लाख, झारखंड में 77 हजार, छत्तीसगढ़ में 48 हजार, ओडिशा में 40 हजार, जम्मू कश्मीर में 31 हजार शिक्षक अप्रशिक्षित हैं।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 12:22 AM
पत्रकारिता की गुणवत्ता गिरी : काटजू

हैदराबाद। पत्रकारों के लिए न्यूनतम योग्यता तय करने की खातिर एक पैनल के गठन के अपने निर्णय को उचित ठहराते हुए भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि इसका उद्देश्य मीडिया पर ‘लगाम’ कसना नहीं है, बल्कि इसके स्तर में सुधार लाना है, क्योंकि काफी संख्या में पत्रकार ‘औसत दर्जे’ के हैं। पीसीआई के अध्यक्ष ने यहां कहा कि आजकल काफी संख्या में औसत दर्जे के पत्रकार हैं और पत्रकारिता की गुणवत्ता गिरी है। इसलिए हमने परिषद् के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है जो बदली परिस्थितियों में पत्रकारों के लिए न्यूनतम योग्यता का सुझाव देगी। काटजू ने कहा कि पत्रकारिता में कई तरह की विशेषज्ञता होती है और इसलिए एक न्यूनतम योग्यता की जरूरत है। गर्ग ने कहा कि समिति देश में विभिन्न पत्रकारिता संस्थानों की गुणवत्ता पर भी गौर करेगी, क्योंकि फिलहाल उन पर ‘कोई नियंत्रण’ नहीं है। समिति जल्द ही अपनी अनुशंसाएं सौंपेगी। पीसीआई अनुशंसाओं का अध्ययन करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो संशोधन में सुझाव देगी। इसके बाद वह भारत सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी जिसके आधार पर संसद कानून पारित कर सकती है या इसे खारिज कर सकती है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 09:19 AM
सबको रखना चाहिए पृथ्वी का ख्याल
सुनीता विलियम्स ने माता-पिता के त्याग को सबसे बड़ी प्रेरणा बताया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26360&stc=1&d=1365221936

गुजरात। अपने ग्रह का ख्याल करने का अनुरोध करते हुए भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अंतरिक्षयान में जाकर यह महसूस हुआ कि पृथ्वी कितनी सुंदर है। विलियम्स ने अहमदाबाद से 30 किलोमीटर दूर यहां ‘यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल आॅफ बिजनेस’ के छात्रों से मुलाकात करने के बाद कहा कि हम बहुत सुंदर ग्रह पर रहते हैं, हमें अपने सुंदर ग्रह का ख्याल रखना चाहिए। बहुत सारा कूड़ा करकट, युद्ध सामग्री और कचरा पैदा होता है, जब मैं अंतरिक्षयान में थी तब मैंने महसूस किया कि हम कितने सुंदर ग्रह पर रहते हैं। विलियम्स से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने अंतरिक्ष अभियान में सबसे महत्वपूर्ण क्या चीज सीखी, उन्होंने कहा कि उन्हें यह पता चला कि दुनियाभर के लोग समान हैं। विलियम्स का परिवार गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि हर कोई अन्य के लिए अच्छा बनना चाहता है, अन्य से सीखना चाहता है। मैंने अंतरिक्ष अभियान के साथियों से भी यही सीखा। उन्होंने माता-पिता द्वारा उनके लिए किए गए त्याग को सबसे बड़ी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि मेरे माता पिता मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। मेरे पिता भारत की आजादी की लड़ाई से करीबी तौर पर जुड़े थे और वह महात्मा गांधी के संपर्क में थे, जिनका जीवन और शिक्षा हमेशा प्रेरणादायी है। समाज को वापस कुछ देने के विचार वाली मदर टेरेसा भी काफी प्रेरणादायी हैं। उन्होंने एक और अंतरिक्ष मिशन में भाग लेने की इच्छा भी जताई। उन्होंने कहा कि हम नया अंतरिक्षयान बना रहे हैं। मैं इस मिशन में शामिल होना चाहूंगी। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं और पति की मदद करना चाहती हूं। मैं सातवीं कक्षा की विज्ञान की अध्यापिका बनना चाहती हूं। सुनीता भारत के एक सप्ताह के दौरे पर आई हुई हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में मजाक में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गुजरात की सड़कों पर भीड़ भाड़ वाले यातायात की तरह होता है। आपको बहुत सतर्क रहना होता है। यह हमेशा व्यस्त रहता है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 09:21 AM
राष्ट्रपति ने 54 लोगों को किया पद्म पुरस्कारों से सम्मानित
मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र और अनुसंधानकर्ता यशपाल को पद्म विभूषण

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26361&stc=1&d=1365222088

नई दिल्ली। क्रिकेटर राहुल द्रविड, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और श्रीदेवी तथा डीआरडीओ के प्रमुख वी. के. सारस्वत सहित 54 लोगों को शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र और अनुसंधानकर्ता यशपाल को भारत के इस दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। शर्मिला टैगोर, फिल्म निर्माता डी. रामानायडू और द्रविड को पद्म भूषण, जबकि श्रीदेवी को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में हुआ। रंगकर्मी बी. जयश्री, भारतीय नौसेना से जुड़े बॉक्सर एन. डिंग्को सिंह, फोटोग्राफर पाब्लो बर्थोलोम्यू और सूबेदार मेजर बजरंग लाल टखर को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया। पद्म पुरस्कारों का ऐलान 25 जनवरी को किया गया था। इन पुरस्कारों के लिए जिन लोगों के नाम घोषित किए गए और जो आज पुरस्कार नहीं ले पाए, उनके लिए एक और समारोह होने की उम्मीद है। पद्मभूषण पाने वालों में हेमेन्द्र सिंंह पंवार, शिवाजीराव गिरधर पाटिल, कनक यतीन्द्र रेले, प्रो. अशोक सेन, प्रो. गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक और राममूर्ति त्यागराजन शामिल हैं। जिन 42 लोगों ने आज पद्मश्री हासिल किया, उनमें अवनिता अब्बी, सुदर्शन कुमार अग्रवाल, मोहम्मद शरफे आलम, गजम अन्जैया, राजेन्द्र अच्युत बड्वे, जीसीडी भारती, मेमेन्द्र प्रसाद बरुआ, रविन्द्र सिंह बिष्ट, अविनाश चंदर, ताराप्रसाद दास, त्रिचुर विश्वनाथन देवराजन, संजय गोविन्द धांडे , सरोज चूड़ामणि गोपाल, नोबोरु करशिमा (जापान), राम कृष्ण (मरणोपरांत), सालिक लखनवी (मरणोपरांत), एस. लक्ष्मीनारायण बापू, वंदना लूथरा, एसकेएम माइलनंदन, कैलाश चंदर मेहर, नीलिमा चंद्रशेखर मिश्रा, पी. माधवन नायर, शंकर कुमार पाल, ब्रह्मदेव राम पंडित, राजश्री पति, दीपक भास्कर पाठक, एम. रामाकृष्णा राजू, सी. वेंकट एस. राम, मंजू भरत राम (मरणोपरांत), आर. नागेश्वर राव, सुरेन्दर शर्मा, जयमाला जयराम शिलेदर, रमाकांत शुक्ला, अजय कुमार सूद, पं. सुरेश तलवालकर, राजेन्दर कुमार टिकू और अख्तरुल वसी शामिल थे।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:35 AM
आडी ने भारत में पेश की आर 8 वी 10

नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी आडी ने भारत में आडी आर 8 वी10 कार पेश की। महाराष्ट्र के बाजार में इसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपए है। आडी ने बयान में कहा कि आर 8 श्रेणी में यह दूसरा संस्करण है। आडी इंडिया के प्रमुख एम पर्शचके ने गत दिवस कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस नई कार से भारत में सुपर स्पोर्ट्स कार श्रेणी में कंपनी की प्रमुख स्थिति और मजबूत होगी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:35 AM
कारोबार विस्तार करेगी टेक महिंद्रा

मुंबई। आईटी फर्म टेक महिंद्रा ने इस्तांबुल में एक नया केंद्र शुरू करने की घोषणा की है, जो तुर्की और मध्य एशियाई क्षेत्र के लिए एक हब के तौर पर काम करेगा। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि टेक महिंद्रा ने तुर्की की युवा और शहरी आबादी पर निर्भरता बढ़ाने और इस केंद्र से अपने ग्राहकों को विशेष किस्म की सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने इस शाखा को परियोजनाओं के लिए एक हब के तौर पर विकसित करने का लक्ष्य रखा है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:36 AM
रिफाइनरियों के लिए बनेगा बीमा कोष

नई दिल्ली। सरकार ने ईरान से आयातित कच्चा तेल का शोधन करने वाली रिफाइनरियों को बीमा कवर उपलब्ध कराने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का एक बीमा कोष स्थापित करने की योजना बनाई है। यूरोप की पुनर्बीमा कंपनियों द्वारा इन रिफाइनरियों को बीमा कवर देने से मना करने के बाद सरकार ने इन्हें खुद बीमा कवर उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव टकरू ने यह जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:36 AM
हासिल हो जाएगी 8 से 9% की वृद्धि दर : सिब्बल

नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा है कि देश के लिए 12वीं योजना (2012-17) के अंत तक 8 से 9 फीसद की वृद्धि दर हासिल करना संभव है, लेकिन इसके लिए पूरी योजना बना कर काम करने की जरूरत है। सिब्बल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि 12वीं योजना के अंत तक, यहां तक कि 13वीं योजनावधि में हमारी वृद्धि दर कम से कम 8 से 9 फीसद रहेगी। यह हासिल हो सकती है, पर इसके लिए उसी के अनुरूप योजना बनाने की जरूरत होगी।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) की राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिब्बल ने कहा कि इस तरह की वृद्धि दर के लिए मुख्य जोर विनिर्माण (द्वितीयक) और सेवा (तृतीयक) क्षेत्रों पर रखना होगा। उन्होंने कहा कि हमें क्षमता पैदा करने वाली अपनी संस्थानों का विस्तार करना होगा, जिससे अच्छे पेशेवर तैयार किए जा सकें। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार 2020 तक 400 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा और हमें इस अवसर का इस्तेमाल करना होगा। इससे हमें वृद्धि लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि देश को युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करना है और वृद्धि लक्ष्य पाना है, तो विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाना जरूरी है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:37 AM
अप्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य से अधिक : बोस

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2012-13 में अप्रत्यक्ष कर संग्रह संशोधित लक्ष्य 4.6 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। बंगाल चैंबर आफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में राजस्व सचिव सुमित बोस ने कहा कि हमारा अप्रत्यक्ष कर संग्रह का संशोधित अनुमान पार कर गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अप्रत्यक्ष कर संग्रह कितना रहा। उन्होंने कहा कि 20 अप्रेल के बाद आंकड़ों की घोषणा पर इस बारे में जानकारी मिल पाएगी। वित्त वर्ष 2012-13 के लिए संशोधित अप्रत्यक्ष कर संग्रह 4.6 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया था। अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क तथा सेवा कर आते हैं। बोस ने कहा कि सरकार प्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य के करीब है लेकिन दोनों (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर) को मिलाकर हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे। वित्त वर्ष 2012-13 के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह 10.3 लाख करोड़ रुपए रहने का संशोधित लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर के जल्दी क्रियान्वयन से सकल घरेलू उत्पाद, निर्यात और रोजगार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:38 AM
चीनी क्षेत्र आंशिक रूप से नियंत्रणमुक्त
बड़े सुधारों की दिशा में सरकार का एक और कदम, दाम बढ़ने से इंकार

नई दिल्ली। सरकार ने एक बड़े सुधार के तहत 80,000 करोड़ रुपए के चीनी उद्योग को आंशिक रूप से नियंत्रणमुक्त कर दिया। इससे चीनी मिलों को खुले बाजार में चीनी बेचने की आजादी मिलेगी। साथ ही मिलों को राशन की दुकानों के लिए सब्सिडी वाली दर पर चीनी आपूर्ति करने के बंधन से भी मुक्त कर दिया गया है। खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने कहा है कि इस फैसले से चीनी की खुदरा कीमतों में इजाफा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार खुले बाजार से चीनी की खरीद कर राशन की दुकानों के जरिए सस्ती दरों पर इसकी बिक्री जारी रखेगी। सरकार की गतदिवस शुरू की गई इस पहल के कारण चीनी उद्योग को हर साल करीब 3,000 करोड़ रुपए की बचत होगी। वहीं इस निर्णय से सरकार पर चीनी सब्सिडी का बोझ दोगुना होकर सालाना 5,300 करोड़ रुपए हो जाएगा। अभी वह सरकारी गल्ले की दुकानों से बिकने वाली चीनी पर सालाना 2,600 करोड़ रुपए की सब्सिडी देती है।

खुले बाजार में बेच सकेंगे पूरा उत्पादन
चीनी क्षेत्र को आंशिक रूप से नियंत्रणमुक्त करने का फैसला मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने किया है। मिलों को अभी अपने उत्पादन का एक हिस्सा 20 रुपए किलो की निश्चित दर पर सरकार को बेचना होता है। आज के इस फैसले के बाद मिलों को अपने पूरे उत्पादन को खुले बाजार में बेचने की स्वतंत्रता होगी। सरकार मिलों से चीनी खरीदने के बाद इसकी बिक्री राशन की दुकानों के जरिए 13.50 रुपए प्रति किलो के दाम पर करती है।

सरकार देगी राज्यों को सब्सिडी
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई सीसीईए की बैठक में लिए गए फैसले के बाद राज्य अब खुले बाजार से चीनी खरीदेंगे। सरकार दो साल (सितंबर, 2014) तक राज्यों की इस खरीद पर सब्सिडी देगी। यह पूछे जाने पर कि क्या इस फैसले से चीनी महंगी हो जाएगी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि चीनी मीठी थी और मीठी ही रहेगी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:39 AM
पीरामल ग्रुप बेच सकता वोडाफोन की हिस्सेदारी

मुंबई। पीरामल हेल्थकेयर ने कहा है कि उसने दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वोडाफोन इंडिया में अपनी 11 फीसद हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है और यह इस पर काम कर रही है। पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल ने यहां एक सम्मेलन में कहा कि हमने वोडाफोन में 24 से 36 महीने के लिए निवेश किया था। हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और हम इस साल या अगले साल किसी समय हिस्सेदारी बेचेंगे। पीरामल हेल्थकेयर ने वोडाफोन की भारतीय शाखा में दो चरणों में कुल 5,900 करोड़ रुपए लगा कर कंपनी की 11 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:39 AM
डिआजियो की खुली बोली पेशकश 10 से

नई दिल्ली। ब्रिटेन की कंपनी डियाजियो पीएलसी, यूनाइटेड स्प्रिट्स में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 10 अप्रेल से खुलीबोली पेशकश शुरू करेगी। कंपनी की 5,441 करोड़ रुपए की यह खुलीबोली पेशकश 26 अप्रेल को समाप्त होगी। जेएम फाइनेंस इंस्टीट्यूशनल सिक्यूरटीज प्रा. लि. ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि यूनाइटेड स्प्रिट्स ने प्रबंधक को खुली बोली के लिए सूचित कर दिया है। खुली बोली के लिए प्रति शेयर का मूल्य 1,440 रुपए रहेगा।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:39 AM
टेबलेट पीसी, स्मार्टफोन की बिक्री में होगी बढ़त

बेंगलूर। स्मार्टफोन और टेबलेट पीसी की जोरदार बिक्री के बल पर 2013 में वैश्विक स्तर पर इन उपकरणों की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर कुल 2.4 अरब इकाइयों की रहने का अनुमान है। अनुसंधान फर्म गार्टनर ने एक बयान में कहा कि इन उपकरणों की बिक्री लगातार बढ़ते रहने का अनुमान है और 2017 में यह 2.9 अरब इकाइयों से अधिक पहुंच जाएगी। कम कीमत वाले टेबलेट पीसी के फैलाव और इनकी बढ़ती क्षमता से लोग पर्सनल कंप्यूटर से टेबलेट पीसी की ओर रुख करेंगे। इससे नोटबुक और डेस्कटॉप आधारित पारंपरिक पीसी के बाजार की वृद्धि दर 2013 में घटकर 7.6 प्रतिशत पर आने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:40 AM
वृद्धि के लिए मूल्यों में स्थिरता जरूरी

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा है कि दीर्घावधि में टिकाउ वृद्धि के लिए मूल्यों में स्थिरता जरूरी है। इससे निवेशकों और उपभोक्ताओं को जानकारी के आधार पर फैसले लेने में मदद मिलेगी। मॉरीशस में एक साप्ताहिक पत्रिका के साथ साक्षात्कार में सुब्बाराव ने कहा कि मध्यम से दीर्घावधि में निवेशकों और उपभोक्ताओं को चयन का विकल्प देने के लिए मूल्यों में स्थिरता जरूरी है। यह वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए एक अनिवार्य शर्त है। भारत के समक्ष मौजूद आर्थिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए सुब्बाराव ने कहा कि 2012-13 में वृद्धि दर पिछले एक दशक के निचले स्तर पर रहेगी। महंगाई अपने ऊंचे स्तर से नीचे आ चुकी है, लेकिन अभी यह काफी ऊंची है। इस साल हमारा चालू खाते का घाटा ऐतिहासिक रूप से सबसे अधिक रहेगा।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:40 AM
भूपति ने एक्सआईएक्स ग्लोबोस्पोर्ट लॉन्च की

लंदन। भारतीय शीर्ष टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और महान ब्रिटिश व्यवसायी और टीवी निर्माता साइमन फुलर ने मिलकर एक्सआईएक्स ग्लोबोस्पोर्ट लॉन्च किया, जिसने सबसे पहले दुनिया के नंबर दो एंडी मरे से करार किया है। फुलर की एक्सआईएक्स एंटरटेनमेंट और भूपति की ग्लोबोस्पोर्ट ने इस नए उद्यम की घोषणा की जो खेल का नया अंतर्राष्ट्रीय और मनोरंजन उपक्रम है। एक्सआईएक्स ग्लोबोस्पोर्ट ने सबसे पहले मरे से करार किया है। फुलर की एक्सआईएक्स एंटरटेनमेंट 2007 से मरे से अनुबंध किया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:41 AM
आर्मस्ट्रांग को तैराकी प्रतियोगिता से बाहर किया

आस्टिन। लांस आर्मस्ट्रांग को डोपिंग भरे अतीत के कारण मास्टर्स साउथ सेंट्रल जोन तैराकी चैम्पियनशिप से बाहर कर दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ ने उनकी भागीदारी पर आपत्ति व्यक्त की थी, जिससे उन्हें गुरुवार को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी ने आर्मस्ट्रांग पर साइक्लिंग कॅरियर के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाले पदार्थ के इस्तेमाल करने के कारण मान्यता प्राप्त टूर्नामेंटों से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। उन्होंने सात टूर डि फ्रांस खिताब अपने नाम किए थे।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:41 AM
दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी भारत-ए टीम

मुम्बई। भारत- ए टीम जून में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, लेकिन मैचों की संख्या और प्रारूप पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के महाप्रबंधक (खेल विकास) प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि भारत-ए टीम के जून में दक्षिण अफ्रीका दौरे को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन मैचों की तारीखें और प्रारूप पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। चार दिवसीय मैच हो सकते हैं। भारत की सीनियर टीम भी साल के आखिर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, लिहाजा भारत-ए टीम का दौरा उसकी तैयारी के लिए अहम होगा। इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने इसकी पुष्टि कर दी है कि भारत- ए और आस्ट्रेलिया- ए इस साल वहां का दौरा करेंगे।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:41 AM
राज सिंह दिल्ली एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह को दिल्ली एमेच्योर कुश्ती संघ (डीएडब्ल्यूए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सिंह इससे पहले संस्था के महासचिव के तौर पर कार्यरत थे। उन्हें 28 मार्च को कार्यकारी समिति की बैठक में अध्यक्ष चुना गया। पूर्व अध्यक्ष जस राम सिंह को डीएडब्ल्यूए का आजीवन अध्यक्ष और चेयरमैन बना दिया गया है। राज सिंह ने कहा कि सभी 35 सदस्य बैठक में मौजूद थे और यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:42 AM
एशियाई गोल्फ के समर्थक जोर्डन का निधन

नई दिल्ली। एशियाई गोल्फ के बड़े समर्थकों में से एक क्रिस जोर्डन का कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद शुक्रवार को सिंगापुर में निधन हो गया। इंडियन ओपन में 2005 से 2010 तक छह वर्षों तक अहम योगदान देने वाले जोर्डन गोल्फ जगत में सीजे के नाम से मशहूर थे। वह वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप में गोल्फ में सीनियर उपाध्यक्ष थे। वर्ष 1990 में लंदन म्यामां ओपन के जरिए एशियाई गोल्फ में बतौर प्रायोजक प्रतिनिधि के रूप में प्रवेश करने वाले जोर्डन ने अगले दो दशक में एशिया में इस खेल के शीर्ष आयोजक के तौर पर बिताए।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:42 AM
एआईएफएफ की खुली बैठक आज दुबई में

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की आई लीग टूर्नामेंट के अगले चरण में दो नए क्लबों को शामिल करने के लिए दूसरी खुली बैठक शनिवार को दुबई में होगी। बैठक की अध्यक्षता एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल करेंगे। इससे पहले यहां फुटबॉल हाउस में पांच मार्च को पहली खुली बैठक की गई थी। एआईएफएफ द्वारा की जाने वाली इस बैठक में नए क्लबों के संभावित भागीदारों से बातचीत की जाएगी, विचारों का आदान-प्रदान होगा तथा दिलचस्प पक्षों से सुझाव भी मांगे जाएंगे।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:45 AM
राही सरनोबत ने लगाया स्वर्ण पर निशाना
विश्व कप में सोने का तमगा जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल निशानेबाज, आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाली सातवीं भारतीय

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26365&stc=1&d=1365227122

नई दिल्ली। राही सरनोबत ने कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की 25 मी पिस्टल स्पर्द्धा के फाइनल में स्थानीय निशानेबाज केयोंगे किम को 8-6 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे वह विश्व कप में सोने का तमगा जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल निशानेबाज भी बन गई। राही इससे उन राइफल निशानेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गई, जिन्होंने भारत के लिए आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते हैं। इनमें अंजलि भागवत, गगन नारंग, संजीव राजपूत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रोंजन सोढ़ी और मानवजीत सिंह संधू शामिल हैं। राही ने अमेरिका में 2011 आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा कि मेरा सपना सच हो गया। मैं कोच अनातोली पुदुबनी के साथ पिछले कुछ महीनों से गन आॅफ ग्लोरी अकादमी में कड़ी मेहनत कर रही थी। मैं लक्ष्य और वास्कोन के सहयोग का शुक्रिया अदा करती हूं। इस भारतीय निशानेबाज ने 584 के कुल स्कोर से चौथे स्थान से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद वह 15 अंक से दूसरी सर्वश्रेष्ठ सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर फाइनल में पहुंची।
किम पांच सीरीज में 16 अंक हासिल कर पहली सेमीफाइनलिस्ट थीं। टूर्नामेंट के नए नियमों के मुताबिक शुरुआती राउंड से शीर्ष आठ निशानेबाज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, जिसमें एक निशानेबाज को पांच शॉट की प्रत्येक सीरीज में भीतर के 10 अंक पर निशाने के अनुसार स्कोर मिलता है। फिर दो शीर्ष निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, जिसमें तीसरे और चौथे स्थान के निशानेबाज कांस्य पदक के प्ले आॅफ के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं। हालांकि अन्य भारतीयों के लिए दिन निराशाजनक रहा। 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी अनीसा सैय्यद 572 के स्कोर से 21वें स्थान जबकि राष्ट्रीय चैम्पियन सुषमा सिंह 570 के स्कोर से 26वें स्थान पर रहीं। वहीं 10 मी एयर राइफल स्पर्द्धा में तीन भारतीय दावेदारों में से कोई भी फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। राष्ट्रीय चैम्पियन अपूर्वी चंदेला 407.8 के कुल स्कोर से 30वें स्थान पर रहीं। पूजा घाटकर ने 410.3 और एलिजाबेथ सुजान कोशी ने 409.4 का कुल स्कोर बनाया जिससे वे 25वें स्थान पर रहीं।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:46 AM
मुम्बई इंडियंस की भिड़ंत आज चेन्नई सुपरकिंग्स से

चेन्नई। अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेजर्स बेंगलूरु से आखिरी चंद मिनटों में मैच गंवा चुकी मुम्बई इंडियन्स को अब इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफलतम टीम और दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेद्र सिंह धोनी एंड कम्पनी की चुनौती का सामना करना होगा। आईपीएल में दो बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स लीग की सबसे मजबूत और खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से है। भारत के सबसे सफल कप्तान का खिताब पा चुके धोनी के नेतृत्व में टीम पहले भी कई कमाल कर चुकी है और आईपीएल के छठे संस्करण में भी कमाल करने के मूड में दिखाई दे रही है। सुपर किंग्स जब शनिवार को चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर लीग का पहला मैच खेलने उतरेगी तो उसके सामने मुम्बई इंडियंस जैसी हाईप्रोफाइल टीम होगी। इस टीम में एक से एक महंगे और अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है, लेकिन टीम के पिछले प्रदर्शन से साफ है कि आखिर तक आते-आते जीत इनके हाथ से फिसल जाती है। ऐसे में दो बार की चैम्पियन चेन्नई के लिए रॉयल चैलेजर्स से अपना पिछला मुकाबला हार चुकी मुम्बई पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने और उसका फायदा उठाने का मौका होगा। मुम्बई के कप्तान रिकी पोंटिंग पहला मुकाबला गंवाकर दबाव में आ चुके हैं और टीम के औसत प्रदर्शन से विपक्षी टीम कितना फायदा उठाएगी यह उसकी क्षमता और रणनीति पर निर्भर करता है। चेन्नई के कप्तान धोनी कह चुके हैं कि उनकी टीम सबसे संतुलित और सम्पूर्ण टीम है। इसमें अच्छे बल्लेबाजों, गेंदबाजों और फील्डरों की कोई कमी नहीं है यानी धोनी अपने पहले मैच से पूर्व विपक्षी टीमों पर मानसिक रूप से भी दबाव बनाना चाहते हैं। मुम्बई की यदि बात की जाए तो उसके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर और रिकी पोंटिंग के रूप में दो अनुभवी और विश्वस्तरीय ओपनर है।

चेन्नई सुपर किंग्स: धोनी (कप्तान), अनिरूद्ध, अपराजित, अश्विन, बद्रीनाथ, ब्रावो, धनंजय, प्लेसिस, हिल्फेन्हास, होल्डर, हसी, इम्तियाज, जडेजा, जकाती, कार्तिकेयन, कुलशेखरा, मोरे, मोर्कल, मोरिस, नानेस, रैना, राजपूत, साहा, शंकर, मोहित, विजय।

मुम्बई इंडियंस : पोंटिंग (कप्तान), नेचिम, तेंदुलकर, अमितोज, ब्लिजार्ड, बुमराह, चहल, कोल्टर, धवन, फे्रंकलिन, हरभजन, ह्यूज, जॉनसन, कार्तिक, जावेद , कुलकर्णी, मलिंगा, मराठै, मैक्सवेल, ओझा, ओरम, मुनाफ ,पोलार्ड, रायुडू , जलज, स्मिथ, सुयाल, तारे, यादव।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:47 AM
राजस्थान रॉयल्स देगी दिल्ली डेयरडेविल्स को चुनौती
इस मैच में नहीं खेल पाएंगे सहवाग-वाटसन, शाम चार बजे फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-6 के अपने पहले मुकाबले में प्रथम संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को उनके घरेलू मैदान पर चुनौती देगी। वहीं बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण शुरुआती मैच गंवाने के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स मध्यक्रम की कमजोरियों का समाधान करके रॉयल्स पर बादशाहत बरकरार रखने की कोशिश करेगा। डेयरडेविल्स को पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी। राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने फिरोजशाह कोटला पर अब तक जो तीन मैच खेले हैं, उनमें उसे हार झेलनी पड़ी है। टीम इस बार यह क्रम तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो डेयरडेविल्स को उसके घर में कड़ा सबक सिखा सकते हैं। डेयरडेविल्स के वीरेन्द्र सहवाग और रॉयल्स के आॅलराउंडर शेन वाटसन हालांकि इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। डेयरडेविल्स ने आईपीएल में शुरू से लेकर अब तक हमेशा रॉयल्स पर अपना दबदबा बनाए रखा है, लेकिन इस बार उसके लिए चुनौती ज्यादा मुश्किल लग रही है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक जो नौ मैच खेले गए हैं, उनमें से छह में डेयरडेविल्स ने जीत दर्ज की। जहां तक कोटला का सवाल है तो डेयरडेविल्स ने यहां 2008 में नौ विकेट, 2010 में 67 रन और 2012 में एक रन से जीत हासिल की थी। रॉयल्स की टीम इस बार कुछ संतुलित दिख रही है, लेकिन उसे भी मध्यक्रम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खल सकती है। अंजिक्या रहाणे यदि पिछले साल की तरह कमाल दिखाते हैं तो रॉयल्स को अच्छी शुरुआत मिलना तय है। द्रविड़ के प्रशंसक आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे होंगे। रॉयल्स के मध्यक्रम में बै्रड हॉज और ओवैस शाह के रूप में दो अनुभवी बल्लेबाज हैं। अशोक मेनारिया घरेलू सत्र में बहुत कमाल नहीं दिखा पाए थे और आईपीएल उनके लिए फॉर्म में वापसी का अच्छा मंच होगा। केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस सत्र में घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तथा उन्हें श्रीवत्स गोस्वामी, कुशाल परेरा और दिशांत याग्निक पर तरजीह दी जा सकती है। वाटसन की अनुपस्थिति में टीम स्टुअर्ट बिन्नी और केवोन कूपर जैसे आॅलराउंडरों को अंतिम एकादश में रख सकती है। वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स, आस्ट्रेलियाई शॉन टैट और भारतीय टीम में वापसी की कवायद में जुटे एस श्रीसंत को लेने से रॉयल्स की गेंदबाजी को मजबूती मिली है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:48 AM
द्रविड़-वार्न के कप्तानी के तरीके बिल्कुल जुदा : रहाणे

शेन वार्न और राहुल द्रविड़ दोनों की कप्तानी में खेल चुके अजिंक्या रहाणे का मानना है कि इन महान क्रिकेटरों की कप्तानी की शैली एक-दूसरे से एकदम अलग है। रहाणे ने कहा कि वार्न और द्रविड़ दोनों महान खिलाड़ी है, लेकिन उनकी शैली काफी अलग है। राहुल भाई चीजें सरल रखना पसंद करते हैं जबकि वार्न का भरोसा हमेशा नए प्रयोग करने में था। ऐसा नहीं है कि उनके सारे प्रयोग सफल होते थे, लेकिन वह प्रयोगधर्मी थे । यह पूछने पर कि दोनों से मैदान से इतर उन्होंने क्या सीखा, रहाणे ने कहा कि मैं मैदान पर की बाते ही करना चाहूंगा। मैंने शेन से बहुत कुछ सीखा। दोनों राहुल भाई और शेन से संपर्क करना मुश्किल नहीं था। वार्न ने उसे ‘जिंक्स’ उपनाम दिया था और भारतीय ड्रेसिंग रूम में उसे इसी नाम से जाना जाता है। वार्न को मेरा नाम अजिंक्या काफी कठिन लगता होगा लिहाजा उसने इसे जिंक्स कर दिया। राहुल भाई मुझे अज्जू बुलाते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोई मैच नहीं जीता और इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले रहाणे कोई कमाल नहीं कर सके थे। उन्होंने कहा कि मैं अतीत की तरफ नहीं देखता और आज में जीने की कोशिश करता हूं। मैं वो गलतियां नहीं करना चाहता जो पहले की थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:48 AM
क्रिकेट को कुछ वापस देने से खुश हूं: लक्ष्मण

हैदराबाद। संन्यास ले चुके भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का सलाहकार बनना और कमेंटरी करना क्रिकेट को कुछ वापस करने का उनका तरीका है जिस खेल ने उन्हें ‘सब कुछ’ दिया है। लक्ष्मण ने कहा कि मैं विभिन्न चीजों का अनुभव कर रहा हूं। खेल में कुछ योगदान देना शानदार है, क्योंकि क्रिकेट ने मुझे सबकुछ दिया है। मेरे पास जो भी अनुभव है, मैं उसे क्रिकेटरों से साझा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि सलाहकार के तौर पर मैं अपने अनुभव खिलाड़ियों से बांट रहा हूं। कमेंटरी के जरिए मैं दर्शकों से इनका साझा कर रहा हूं। खेल को कुछ वापसी करने का यह शानदार तरीका है। सनराइजर्स की टीम में के श्रीकांत के रूप में सह सलाहकार मौजूद हैं। टीम में टॉम मूडी मुख्य कोच और वकार यूनिस गेंदबाजी कोच हैं। लक्ष्मण ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरे लिए खेल को कुछ वापस देने का अच्छा मौका है और उस टीम के लिए जिसके बारे में मैं जुनूनी हूं, विशेषकर हैदराबाद के ‘क्रिकेट क्रेजी’ दर्शकों के लिए। लक्ष्मण ने कहा कि मैं पिछले दो साल से फे्रंचाइजी का हिस्सा नहीं था, लेकिन इसमें वापसी करना अच्छा है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:49 AM
चोटिल पीटरसन कोटला पहुंचे

नई दिल्ली। इंग्लैंड के चोटिल बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के दूसरे मैच से पहले शुक्रवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर आकर सबको हैरान कर दिया। घुटने की चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हुए पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स प्रबंधन के साथ आधिकारिक काम के लिए यहां आए हैं। लगभग चार बजकर 45 मिनट पर पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स की अभ्यास यूनिफार्म में ट्रेनिंग क्षेत्र में दिखाई दिए, लेकिन उनके दाएं पैर पर पट्टी बंधी हुई थी और ऐसा लगा रहा था कि उन्हें चलने में काफी दिक्कत हो रही है। कांफे्रंस के लिए आए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने पीटरसन के साथ जाकर उनसे चोट के बारे में पूछा और इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के जल्द उबरने की कामना की। पीटरसन ने इस दौरान डेयरडेविल्स टीम के अपने साथियों के साथ बात की। उन्हें टीम के क्रिकेट मैनेजर आशीष कपूर और सहयोगी स्टाफ के साथ कुछ चीजों पर चर्चा करते हुए देखा गया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:49 AM
भारत ने जीती 3-0 से शृंखला
बांग्लादेश को तीसरे मैच में 10 रन से हराया

वडोदरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर तीसरे और आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 10 रन से हराकर शृंखला 3-0 से जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट पर 123 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सका। भारत की सलामी बल्लेबाज मोना मेशराम (22) और स्मृति मंधाना ने सात ओवर में 53 रन की साझेदारी की। मेशराम के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) ने मंधाना का साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। मंधाना 36 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें चार चौके शामिल थे। पूनम राउत (13) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने आयशा अख्तर (12) का विकेट आसानी से गंवा दिया। सुखतारा रहमान (25) और लता मंडल ( 32) ने संभलकर खेला और टीम को 50 रन तक ले गए । राजस्थान की पूनम यादव ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि एकता बिष्ट ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:50 AM
गेल पर अत्यधिक निर्भरता का मलाल नहीं : कोहली

बेंगलूरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि क्रिस गेल पर अत्यधिक निर्भरता से उनकी टीम को कोई परेशानी नहीं है। गेल ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ जीत दिलाई। गेल ने 58 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल है । उन्होंने कहा कि क्रिस ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने साबित कर दिया है कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज क्यो है। उसने यह भी दिखा दिया कि वह सिर्फ बड़े शॉट लगाने के बारे में नहीं सोचता। हम क्रिस पर ज्यादा निर्भर होने से परेशान नहीं है। अपने और करूण नायर के विकेट के बारे में कोहली ने कहा कि अंपायरिंग ने टीम की लय तोड़ी। मैं गेंद को बखूबी भांप रहा था। मैंने पहले भी कहा कि कुछ फैसले हमारे खिलाफ गए। जब मैं क्रीज पर था तो क्रिस ने मुझसे कहा कि गेंद बहुत घूम रही है। मैंने खुद पर भरोसा रखा और अपने शॉट खेलने के लिए समय लिया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:50 AM
सोमदेव ने पहला मैच जीता
इण्डोनेशिया के विष्णु आदी को 6-1, 6-2, 6-2 से दी शिकस्त

बेंगलूरु। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने शुक्रवार को यहां एशिया ओशियाना डेविस कप ग्रुप एक के पहले राउंड के रेलीगेशन प्ले आफ मैच में इंडोनेशिया के विष्णु आदी नुग्रोहो पर शानदार जीत दर्ज कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। उम्मीद के मुताबिक सोमदेव ने 90 मिनट तक चले शुरुआती एकल मैच में 6-1, 6-2, 6-2 से आसान जीत दर्ज की। पहले दो सेट जीतने के बाद सोमदेव ने तीसरे सेट के आठवें गेम में शानदार ऐस लगाकर मैच जीत लिया। विष्णु शीर्ष स्तर पर अनुभव की कमी और अपरिपक्वता के कारण इस भारतीय खिलाड़ी की चुनौती का सामना नहीं कर सके। कोर्ट की उछाल भरी प्रकृति को देखते हुए पहले गेम से ही साफ लग रहा था कि लाइन के अंदर ज्यादा से ज्यादा गेंद डालना महत्वपूर्ण होगा। विष्णु ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह काफी शॉट चूक गए।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:51 AM
मल्होत्रा पर व्यवस्था को भ्रष्ट बनाने का आरोप
सीएसआई ने आईओसी को लिखा

नई दिल्ली। देश में खेलों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुहिम ‘क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया’ सीएसआई ने ' शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति को पत्र लिखकर भारतीय ओलिंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष वी के मल्होत्रा पर ‘स्वायात्ता’ के नाम पर भ्रष्ट और अक्षम व्यवस्था को संरक्षण देने का आरोप लगाया। आईओसी अध्यक्ष जाक रोगे को लिखे पत्र में सीएसआई समन्वयक बीवीपी राव और अध्यक्ष अश्विनी नाचप्पा ने आईओसी को मल्होत्रा की उस दलील पर भी सवाल उठाया कि सरकार आईओए और अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघों की स्वायत्ता खत्म करने पर तुली हुई है। पत्र में लिखा है कि भारतीय खेल महासंघों और आईओए की तथाकथित स्वायत्ता के बावजूद एक अरब से अधिक की आबादी वाले देश को ओलिंपिक की व्यक्तिगत स्पर्द्धा में सिर्फ एक स्वर्ण पदक मिला है। पत्र में यह भी कहा गया कि कैसे इस अक्षम और भ्रष्ट व्यवस्था से सुरेश कलमाड़ी, ललित भनोट और चौटाला भाइयों जैसे कलंकित अधिकारी निकले।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:51 AM
अश्विनी ने एएफआई चुनाव में कुछ प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने पर सवाल उठाया

मुम्बई। पूर्व फर्राटा चैम्पियन अश्विनी नचप्पा ने शुक्रवार को मांग की कि जिन राज्य संघों का कार्यकाल पूरा हो गया उनके प्रतिनिधियों को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के इस महीने होने वाले चुनावों में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं दी जाए। बेंगलूरु शहरी जिला एथलेटिक्स संघ की प्रमुख अश्विनी ने कर्नाटक एथलेटिक्स संघ को लिखे पत्र की प्रति लगाते हुए सवाल उठाया है कि कैसे अध्यक्ष जी परमेश्वर और सचिव सत्यनारायण 13 और 14 अप्रेल को एएफआई की आम सभा और चुनाव में राज्य संघ का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, जबकि उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। अश्विनी ने मांग की कि एएफआई अध्यक्ष एडिले सुमारिवाला चुनावों को स्थगित करें और कर्नाटक एथलेटिक्स संघ तथा जिन राज्यों के चुनाव नहीं हुए हैं उन्हें तुरंत चुनाव कराने का निर्देश दें।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:52 AM
एफआईएफ विश्व लीग का तीसरा दौर
संभावित खिलाड़ियों का शिविर आज से

नई दिल्ली। हॉलैंड के रोटरडम में 13 से 23 जून तक होने वाले एफआईएच विश्व लीग तीसरे दौर की तैयारी के लिए भारतीय सीनियर हॉकी टीम के 34 संभावित खिलाड़ियों का शिविर छह अप्रेल से बेंगलूरु में शुरू होगा। शिविर का आयोजन छह से 26 अप्रेल तक नेताजी सुभाष दक्षिणी केंद्र में किया जाएगा। भारत ने इस साल फरवरी में यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में हॉकी विश्व लीग दूसरे दौर के सभी मैच जीतकर एफआईएच विश्व लीग तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया था। एफआईएच विश्व लीग तीसरा दौर हॉलैंड के द हेग में होने वाले विश्व कप 2014 का क्वालीफायर भी है।
संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, पीटी राव, श्रीनिवास राव कथारू, नानक सिंह। डिफेंडर: वीआर रघुनाथ, संदीप सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, हरबीर सिंह संधू, अमित रोहिदास, संपत कुमार मेलारम। मिडफील्डर : सरदारा सिंह, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह, एमबी अयप्पा, प्रदीप मोर, गुरमैल सिंह, विवेक धर। फॉरवर्ड : एसवी सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, चिंगलेनसाना सिंह, शिवेंद्र सिंह, दानिश मुज्तबा, एसके उथप्पा, प्रधान सोमन्ना, नितिन थिमैया, युवराज वाल्मीकि, धर्मवीर सिंह, आकाशदीप सिंह, एमजी पोनाचा, प्रभदीप सिंह, पीएल थिमन्ना, सुखदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:55 AM
मोदी को लेकर बदलेगा देश के मुसलमानों का दिल : रशीद अंसारी

नई दिल्ली। भाजपा में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग के बीच पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने दावा किया है कि मोदी ने ‘अपने विकास और सामजिक सुरक्षा के मॉडल’ से गुजरात के मुसलमानों का दिल बदला और आगे वह इसी तरह से पूरे देश के मुसलमानों का दिल बदलने में कामयाब होंगे। अंसारी ने कहा, ‘‘मुस्लिम समुदाय और भाजपा के बीच जो दूरी है, उसे खत्म करने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी चाहिए। पार्टी के काम और विचारधारा को लेकर इस समुदाय में गलतफहमियां फैलाई गई हैं और हमें इन्हीं गलतफहमियों को दूर करना होगा। मुझे खुशी है कि हाल के वर्षों में भाजपा और मुस्लिम समुदाय के बीच फासले कम हुए हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देश का मुसलमान स्वीकार करेगा, अंसारी ने कहा, ‘‘गुजरात के विकास में वहां के मुसलमानों की हिस्सेदारी रही होगी, तभी तो उनका दिल बदला। हमें पूरी उम्मीद है कि उनको लेकर पूरे देश के मुसलमानों का दिल बदलेगा। उनके विकास का मॉडल और सामाजिक सुरक्षा सबसे अहम बिंदु हैं। यही बातें सभी को जोड़ रही हैं।’’ मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की हो रही मांग के संदर्भ में अंसारी ने कहा, ‘‘मोदी ने विकास के जरिए खुद को एक लोकप्रिय नेता के तौर पर साबित किया है। मेरा मानना है कि पार्टी जिसे भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है, वह देश का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम होगा।’’ अंसारी ने भाजपा की सांप्रदायिकता की कथित छवि के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमारी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है। वैसे धर्मनिरपेक्षता किसी एक दल की ठेकेदारी नहीं हो सकती।’’ आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय को पार्टी से जोड़ने के बारे उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। मुसलमान कांग्रेस और दूसरे दलों को समझ चुका है। चीजें बदली हैं और लोगों की सोच बदली है। हमारी विचारधारा को लेकर जो गलतफहमियां फैलाई गई हैं, हम उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे।’’

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:56 AM
मानहानि मामला : अदालत ने दीक्षित का मेडिकल रिकार्ड मांगा

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मानहानि के एक मामले में निजी पेश से छूट पाने के संबंध में उनसे उनका मेडिकल रिकार्ड सौंपने को कहा है । दीक्षित ने शहर के पूर्व भाजपा प्रमुख विजेन्द्र गुप्ता के खिलाफ यह मामला दायर किया था। न्यायाधीश ने उनके वकील महमूद प्राछा की इस बात पर नाखुशी जाहिर की जिसमें उन्होंने अदालत को बताया था कि दीक्षित उपचाराधीन हैं और इसलिए अदालत में हाजिर नहीं हो सकीं। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल ने दीक्षित के वकील से 27 अप्रैल तक मुख्यमंत्री की मेडिकल रिपोर्ट मांगी । मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होनी है। पेशी से केवल एक दिन की छूट संबंधी दीक्षित की याचिका पर अनुमति प्रदान करते हुए अदालत ने यह भी कहा कि मामले पर पहले आज ही सुनवाई होनी थी क्योंकि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वह निजी तौर पर अदालत के समक्ष पेश होंगी। दीक्षित दो दिन पहले शहर के एक अस्पताल में हेल्थ चेकअप के लिए गयी थीं । पांच महीने पहले उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। 18 फरवरी को अदालत ने मुख्यमंत्री से आज पेश होने को कहा था । यह तारीख प्राछा द्वारा दीक्षित के चार , पांच या छह अप्रैल को हाजिर होने की बात कहे जाने पर तय की गयी थी। मुख्यमंत्री ने 18 फरवरी को अपने वकील के जरिए पेशी से इस आधार पर छूट मांगी थी कि उस दिन वह राष्ट्रपति भवन में व्यस्त रहेंगी। दीक्षित ने गुप्ता के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया था और आरोप लगाया था कि भाजपा नेता ने उनके खिलाफ पिछले साल नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:57 AM
शिवराज को संसदीय बोर्ड में शामिल नहीं किये जाने से प्रदेश भाजपा में निराशा

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में घोषित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मध्य प्रदेश का दबदबा होने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड में जगह नहीं मिलने से पार्टी की प्रदेश इकाई में निराशा का माहौल है। भाजपा सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह द्वारा घोषित कार्यकारिणी में मध्यप्रदेश के 22 नेताओं को जगह दी गयी है । इतने स्थान एक साथ किसी प्रदेश को नहीं मिल सके हैं लेकिन इसके बावजूद चौहान को संसदीय बोर्ड में स्थान नहीं मिलने से पार्टी में निराशा है। सूत्रों के अनुसार पार्टीजनों को आशा थी कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम जिस तरह तेजी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उभरा है, उसको संतुलित करने के लिये पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व चौहान का नाम संसदीय बोर्ड में शामिल करेगा, लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी होने पर पार्टीजनों को निराशा हुई । इस बीच नगरीय प्रशासन विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने नरेन्द्र मोदी को संसदीय बोर्ड में लेने और चौहान को संसदीय बोर्ड में नहीं लेने को यह कहकर न्यायोचित बताया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में जीत की हैट्रिक पूरी की है, जबकि चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने एक ही चुनाव जीता है। हालांकि, पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि बाल आप्टे के निधन के कारण संसदीय बोर्ड के लिये एक ही पद खाली था जिसमें नरेन्द्र मोदी को शामिल किया गया है। राज्य में वर्ष 2003 में जब भाजपा सत्ता में आई थी तो तब उमा भारती ने प्रचार अभियान का नेतृत्व किया था और वह प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं। उमा भारती ने मुख्यमंत्री बनने के आठ माह के भीतर ही कनार्टक में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था और बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन उमा भारती के ही भारी विरोध के चलते उन्हें भी हटना पड़ा और शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बागडोर संभाली। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह पाने वाले महत्वपूर्ण नेताओं में लोकसभा में विपक्ष की नेता तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद सुषमा स्वराज, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी बाबूलाल गौर तथा प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा शामिल हैं। इनके साथ ही कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले अन्य महत्वपूर्ण नेताओं में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, तथा थावरचंद गहलोत हैं। भले ही चौहान संसदीय बोर्ड में जगह नहीं पा सके हों, लेकिन संसदीय बोर्ड में मध्यप्रदेश से सुषमा स्वराज तथा थावरचंद गहलोत शामिल हैं। कार्यकारिणी में म.प्र से उपाध्यक्ष पद के लिये दो नये चेहरे उमा भारती और प्रभात झा को शामिल किया गया है जबकि थावरचंद गहलोत पूर्व के समान महासचिव पद पर काबिज हैं। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया की पत्नी सुधा मलैया को जहां सचिव बनाया गया है, वहीं कुलस्ते को अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। विदिशा जिले के कुरवाई के सौदान सिंह को सह संगठन महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सुमित्रा महाजन के स्थान पर कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:58 AM
करनाल में पुलिसकर्मी ने की महिला से छेड़छाड़ : सेवा से बर्खास्त

चंडीगढ। हरियाणा के करनाल जिले में एक सहायक सब इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर नशे की हालत में एक विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद उसे बर्खास्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 30 वर्षीय यह महिला करनाल की ही रहने वाली है और उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एएसआई देवेंद्र सिंह ने बुधवार की रात को करनाल बस स्टैंड पर नशे की हालत में उसका उत्पीड़न किया । पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ दिल्ली से करनाल लौट रही थी और जब वह हरियाणा रोडवेज की बस से उतर रही थी तब आरोपी ने उनका रास्ता रोका था, उस वक्त वह अपनी पुलिस की वर्दी में नहीं था। पुलिस ने कहा कि प्रतिरोध करने पर उसने सार्वजनिक रूप से महिला की अस्मिता पर हमला किया। उन्होंने यह भी बताया कि साथ ही इस पुलिसकर्मी ने महिला के पति के साथ भी दुर्व्यवहार किया। इस घटना के बाद महिला ने हरियाणा रोडवेज की बस के पीछे छपी पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को फोन करने की कोशिश की लेकिन उससे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने इस पुलिसकर्मी को चांटा मारा। पुलिस ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 10:59 AM
मायापुरी कबाड़ी बाजार के निरीक्षण के लिए एनजीटी ने समिति गठित किया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (एनजीटी) ने मायापुरी कबाड़ी बाजार का निरीक्षण कराने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है जो इस बात का पता लगायेगी कि साल 2010 के विकीरण रिसाव घटना की पुनरावृति रोकने के लिए सरकार की ओर से क्या कदम उठाये गए है । इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाले एनजीटी ने दिल्ली निवासी एस जी जैन की मौखिक अर्जी पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस जारी किया और उसे इस मामले में एक पक्ष बनाया। पीठ ने कहा, ‘वन एवं पर्यावरण मंत्रालय (एमओईएफ) याचिका में पक्ष नहीं है। याचिकाकर्ता के मौखिक आग्रह पर हम एमओईएफ को प्रतिवादी 6 बना रहे हैं। मंत्रालय की ओर से उपस्थित वकील ने नोटिस को स्वीकार कर लिया।’ जैन ने अपनी याचिका में दावा किया कि अप्रैल 2010 में विकीरण रिसाव होने के बावजूद प्रशासन प्रभावी कदम उठाने में विफल रहा है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके। साल 2010 में इस घटना में कबाड़ी बाजार में एक व्यक्ति की उस समय मौत हो गई थी जब वह कोबाल्ट 60 विकीरण के प्रभाव में आ गया था। न्यायाधीकरण ने समिति का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया है ताकि सही एवं वास्तविक तथ्य सामने लाये जा सके और प्रभावी आदेश जारी किया जा सके। पीठ ने कहा, ‘समिति आज से दो सप्ताह के भीतर मायापुरी कबाड़ बाजार के सम्पूर्ण डी ब्लाक का निरीक्षण करेगी और इस बारे में इलाके में रहने वाले किसी व्यक्ति को नोटिस नहीं देगी।’ समिति की अध्यक्षता दिल्ली के पर्यावरण एनसीटी सचिव करेंगे और इसमें वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और एमसीडी के एक एक प्रतिनिधि के अलावा परमाणु उर्जा नियमन आयोग से मनोनीत एक वैज्ञानिक अधिकारी शामिल होंगे। समिति को दो सप्ताह के भीतर इस बात का पता लगाने के लिए कहा गया है कि कबाड़ी बाजार के लोग किस तरह से हानीकारक कचड़े का निपटारा करते हैं और क्या वे इसके लिए अधिकृत हैं। समिति को सुनवाई की अगली तारीख 29 अप्रैल से पहले रिपोर्ट पेश करनी है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:07 AM
केंद्र में ‘पालिसी पैरालाइसिस’ है : नीतीश

पटना। संप्रग-2 सरकार को एक बार फिर आडे हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में ‘पालिसी पैरालाइसिस’ है और यह बात सबको पता है। यहां आयोजित उद्यमियों के निवेश के कार्यक्रम ‘इनवेस्टर्स मीट’ में मुख्यमंत्री ने बिजली संकट के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियों के बीच टकराव की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘केंद्र में पालिसी पैरालाइसिस है। यह सबको पता है। कोयला आधारित ताप बिजली घरों में कोयले का संकट कैसा है कि आपस में ही सार्वजनिक क्षेत्र के दो उपक्रम एनटीपीसी और कोल इंडिया भिड़े हैं। इसके कारण बिजली संकट व्याप्त है। तीसरा भागीदार भी केंद्रीय उपक्रम भारतीय रेल है जो कोयला ढुलाई में कैरियर है।’ उन्होंने विशेष राज्य के दर्जा के लिए मानदंडों में पुनर्विचार का आर्थिक सर्वेक्षण में भरोसा देने के बाद देरी के लिए केंद्र की आलोचना की। नीतीश ने कहा, ‘निवेशकों को अधिक से अधिक सुविधा और उद्योग लगाने के लिए रियायतें प्राप्त हो इसके लिए हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं। विशेष राज्य का दर्जा हर बिहारवासी की आकांक्षा है। अब देखना है कि केंद्र मानदंडों में कब परिवर्तन करता है।’ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने चीनी को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किये जाने के संबंध में कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘इससे महंगाई बढेगी। यह महंगाई बढाने वाला कदम है।’

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:21 AM
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी के साथ बदसलूकी
नहीं सुधरी राष्ट्रीय राजधानी की हालत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26366&stc=1&d=1365229298

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी के साथ बीती रात पांच युवकों ने बदसलूकी की। यह वाकया ग्रेटर कैलाश-2 में हुआ, जब वाणी की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी। उस समय वह अपने घर जा रही थीं और सडक पर यातायात बहुत था, किंतु कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। वाणी के मुताबिक गत रात सवा नौ बजे के करीब उनकी कार को एक ओर कार ने टक्कर मारी, जिससे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होने कहा कि कार में पांच युवक सवार थे जो संभवतः नशे में थे। टक्कर के बाद युवकों ने उनके ड्राइवर को खींचकर कार में घुसने की कोशिश की। उन्होने कहा कि घटना के समय इलाके में यातायात बुरी तरह जाम था और कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए नहीं आया। उन्होने बताया कि 100 नंबर पर फोन करने पर पुलिस आई। यातायात जाम होने की वजह से पुलिस को आने में देर हो गई। उन्होने कहा, यदि वह स्वयं को कार के भीतर ताला लगाकर बंद नहीं कर लेती, तो कुछ भी हो सकता था। वाणी के मुताबिक पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले युवक भाग गए। उन्होने कहा कि यह घटना 16 दिसम्बर की रात को एक महिला के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के स्थल से महज एक किलोमीटर दूरी पर हुई। उन्होने कहा, उस घटना के बाद से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बडी-बडी बातें की जा रही हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:23 AM
मंडेला बेहतर हैं, स्थिति में सुधार हो रहा है : पत्नी

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की पत्नी ग्रासा मशेल ने आज कहा कि मंडेला ‘बेहतर’ हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। निजी समाचार चैनल इएनसीए ने उनके हवाले से यह खबर दी है। मंडेला की पत्नी ने कहा, ‘वह इसलिये अस्पताल में हैं क्योंकि डॉक्टर इस बात पर आश्वस्त होना चाहते हैं कि वह घर जाने के लिये पूरी तरह से स्वस्थ हो जायें।’

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:24 AM
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के पिटाई कांड में दिग्विजय को अदालत से मिली राहत

इंदौर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कल आदेश दिया कि उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और क्षेत्रीय कांग्रेस सांसद प्रेमचंद गुड्डू की गिरफ्तारी के लिये सोमवार तक उन्हें परेशान करने वाली कोई कार्रवाई नहीं की जाये। उज्जैन की सत्र अदालत ने तीन दिन पहले ही दोनों कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के वारंट जारी किये थे। दिग्विजय सिंह और गुड्डू के वकील आकाश शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति पीके जायसवाल ने याचिका पर दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद आठ अप्रैल के लिये सुनवाई स्थगित कर दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत देते हुए न्यायालय ने कहा कि इस तारीख तक उनकी गिरफ्तारी के संबंध में उन्हें परेशान करने वाली कोई कार्रवाई नहीं की जाये।’ शर्मा ने बताया कि दिग्विजय और गुड्डू ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में उज्जैन की सत्र अदालत द्वारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के दो अप्रैल के आदेश को चुनौती दी है। उधर, उच्च न्यायालय में प्रदेश सरकार का पक्ष रखने वाले वकील दीपक रावल ने कहा कि इस याचिका पर एकल पीठ के आज पारित आदेश में दिग्विजय और गुड्डू की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है। उज्जैन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 17 जुलाई 2011 को दिग्विजय सिंह के एक बयान पर विरोध जाहिर करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी। इस दौरान हुई झड़प में दिग्विजय, गुड्डू और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:25 AM
परवेज मुशर्रफ का नामांकन खारिज, सुप्रीम कोर्ट से भी झटका

लाहौर/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को दोहरा झटका लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग करने के लिये दायर याचिका पर सुनवायी का फैसला किया और आम चुनाव के लिये पंजाब प्रांत के एक संसदीय क्षेत्र से उनके द्वारा दाखिल नामांकन पत्र भी खारिज कर दिया गया। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिकार चौधरी की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की 3 न्यायाधीशों वाली एक पीठ मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग करने के लिये दाखिल याचिका पर सोमवार को सुनवायी करेगी। रावलपिंडी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तौफीक आसिफ ने यह याचिका दाखिल की है। उधर अधिकारियों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि पंजाब प्रांत के कसूर की एक संसदीय सीट के पीठासीन अधिकारी ने 11 मई के आम चुनाव के लिये दायर 69 वर्षीय मुशर्रफ के नामांकन पत्र को नामंजूर कर दिया। बताया गया है कि मुशर्रफ का नामांकन पत्र इसलिये नामंजूर किया गया क्योंकि इसपर उनके हस्ताक्षर राष्ट्रीय पहचान पत्र पर उनके हस्ताक्षेर से मेल नहीं खाते हैं। सुप्रीम कोर्ट की पीठ सोमवार की सुनवायी में यह फैसला करेगी कि मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह की कार्यवाही शुरू की जाये या नहीं। मुशर्रफ लगभग 4 साल के स्वनिर्वासन के बाद 24 मार्च को पाकिस्तान लौटे हैं। अधिकारियों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि पीठासीन अधिकारी मुहम्मद सलीम ने मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज कर दिया। खबरों में कहा गया है कि जावेद कसूरी नाम के एक वकील ने भी इस आधार पर मुशर्रफ की उम्मीदवारी का विरोध किया है कि पूर्व राष्ट्रपति ने संविधान की धाराओं 62 और 63 का उल्लंघन किया है। इन धाराओं के अनुसार उम्मीदवारों को ‘अच्छे चरित्र’ वाला और ‘समझदार एवं ईमानदार’ होना चाहिये। एक अन्य घटनाक्रम के तहत सैयद तारिक अली नाम के एक व्यक्ति ने इस्लामाबाद की एक अन्य संसदीय सीट के लिये दायर मुशर्रफ के नामांकन पत्र पर भी आपत्ति दर्ज करायी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि निर्वाचन अधिकारी इस आपत्ति पर कब गौर करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की दो अन्य याचिकाओं को भी इसी याचिका के साथ जोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि मुशर्रफ ने आम चुनाव के लिये (कराची, इस्लामाबाद, चित्रल और कसूर) के चार संसदीय क्षेत्रों से नामांकन पत्र दायर किये हैं। उधर जफरुल्ला नाम के एक वकील ने पीएमएल-एन की ओर से निर्वाचन आयोग में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में मुशर्रफ की उम्मीदवारी खारिज करने के लिये दलील दी गयी है कि वह बेनजीर भुट्टो और बलूच नेता अकबर बुग्टी की हत्याओं समेत चार मामलों में अभियुक्त हैं।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:29 AM
शिंदे की हिंदू आतंकवाद संबंधी टिप्पणी को लेकर प्राथमिकी की मांग वाली याचिका खाारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ ‘हिंदू आतंकवाद’ संबंधी टिप्पणी के कारण उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश देने से आज इनकार कर दिया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हारुन प्रताप ने आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग का अनुरोध अस्वीकार कर दिया। गर्ग ने अपनी शिकायत में पुलिस को यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि इस वर्ष जनवरी में जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में गृह मंत्री की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे। हालांकि अदालत ने गर्ग को यह इजाजत दी कि वह अपने आरोपों के समर्थन में आपराधिक दंड संहिता की धारा 200 के तहत सबूत पेश करें। यदि शिकायतकर्ता पेश करने का चयन करता है और अदालत आश्वस्त हो गयी तो वह आरोपी को सम्मन कर सकती है। शिकायतकर्ता ने शिंदे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था कि उन्होने राष्ट्रीय अखंडता के प्रतिकूल आरोप लगाये और जानबूझकर ऐसा बयान दियाहै जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हों, उन्हें मानहानि की और उनके धर्म या विश्वास का अपमान किया। शिकायतकर्ता ने शिंदे पर ‘धर्म के नाम पर अलग अलग समूहों पर वैमनस्य फैलाने और साम्प्रदायिक दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने’ का आरोप लगाया है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:33 AM
कांग्रेस ने मोदी को कहा 'यमराज', भाजपा आगबबूला

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी कल की उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा जिसमें कहा गया है कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह ‘भारत माता’ का कर्ज चुकाए । पार्टी साथ ही मोदी की तुलना एक तरह से ‘यमराज’ से करती नजर आयी । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मोदी की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस तरह का कर्ज उन्होंने गुजरात की धरती का अदा किया है अगर इसी तरह का कर्ज दिल्ली में अदा करना चाहते हैं तो हमें डर लगता है । अल्वी ने कहा कि अगर इस तरह का कर्ज उतारने वह दिल्ली आयेंगे तो हमें डर लगता है । भगवान की हमपर छत्रछाया बनी रहे । यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल सीआईआई में अपने भाषण में यह कहते हुए नरेन्द्र मोदी का उल्लेख किया था कि कोई व्यक्ति घोड़े पर सवार होकर नहीं आने वाला है जो देश की सभी समस्याओं को सुलझा देगा । अल्वी ने कहा कि अगर उनका इरादा नरेन्द्र मोदी को इंगित करने का होता तो वह किसी के घोड़े पर आने की बात नहीं करते बल्कि भैस पर सवार होने की बात करते । हिन्दू पौराणिक कथाओं में भैंस को यमराज की सवारी बताया गया है । अल्वी ने कहा कि राहुल जी ने किसी के घोड़े पर आने की बात की थी वह निश्चित रूप से मसीहा की बात कर रहे होंगे । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि न सिर्फ मोदी बल्कि देश का कर्ज तो हर आदमी को अदा करना है । उन्होंने कहा कि गांव में रह कर भी कर्ज अदा हो सकता है । अगर कोई सोचता हे कि सिर्फ दिलली आकर ही देश का कर्जा उतारा जा सकता है तो यह उस व्यक्ति की सोच हो सकती है । लोगों की अलग अलग ख्वाहिशें होती हैं । गुजरात के मुख्यमंत्री ने कल गांधीनगर में कहा था कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह ‘भारत माता’ का कर्ज चुकाए । उन्होंने कहा, ‘न सिर्फ मोदी बल्कि हर बच्चे और नागरिक का भारत माता के प्रति रिण है ... यह उसका कर्तव्य है कि जब भी अवसर आए, वह उसे चुकाए। एक डाक्टर किसी की जान बचाकर भारत माता के प्रति अपना कर्ज चुकाता है ... एक शिक्षक बच्चों को पढाकर ऐसा करता है।’ मोदी ने कहा, ‘हर किसी को यह रिण चुकाना है ... मुझे उम्मीद है कि भारत माता आर्शीवाद देती है और कोई व्यक्ति कर्ज चुकाए बिना नहीं जाता।’

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:30 PM
लापता महिला डॉक्टर का शव मिला

इंफाल। मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के भीतरी क्षेत्र में कल एक महिला डॉक्टर का शव मिला। पुलिस ने बताया कि रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस और हॉस्पिटल में जूनियर सर्जन 31 वर्षीया डॉक्टर का शव खोंगमान बासीखोंग में मिला। शायद गला दबाकर उसकी हत्या की गयी। वह 3 अप्रैल से ही लापता थी और उसके परिवारवालों ने कल सुबह ल्रीबुंग पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी। उसका शव दोपहर में मिला। परिवार के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने तीन अप्रैल को इसलिए शिकायत दर्ज नहीं करायी क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि वह अपने प्रेमी के साथ कहीं गयी होगी। अगले दिन भी कोई पता नहीं चलने पर आज शिकायत दर्ज करायी गयी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:31 PM
बलात्कार के आरोप में तीन गिरफ्तार

नासिक। नासिक के एक दूरदराज इलाके में 19 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि पीड़िता और उसके दोस्त ने कल आटोरिक्शा चालक तौसिफ शरीफ शाह और उसके दो दोस्तों मोहसिन दादामिया शाह और समीर हैदर शाह को उन्हें नासिक रोड से कल्याण की ट्रेन पर चढा देने को कहा । उन्होंने बताया कि तीनों उन्हें गंतव्य स्थान के बजाय दूसरी स्थान ले गए और पीड़िता के दोस्त की जमकर पिटाई की और उसे रस्सी से बांध कर लड़की से बलात्कार किया और फरार हो गए । पीड़िता के दोस्त ने खुद को छुड़ाया और घटना की जानकारी भद्रकाली पुलिस को दी । किशोरी को नासिक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर आटोरिक्शा को जब्त कर लिया गया ।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:31 PM
राफेल लड़ाकू विमान के सौदे में हो सकती है देर

नई दिल्ली। भारत और फ्रांसीसी कंपनी डेसौल्ट एविएशन के बीच ठेके की कुछ शर्तों को लेकर मतभेद होने के चलते 126 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के सबसे बड़े रक्षा सौदे में देर हो सकती है। डेसौल्ट ने सौदे के लिए दो अलग-अलग अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए जाने की इच्छा जताई है जिसके तहत 18 का निर्माण फ्रांस में किया जाएगा जबकि अन्य 108 को हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) भारत में तैयार करेगा। सूत्रों ने यहां बताया कि हालांकि, मंत्रालय इस मांग से सहमत नहीं है और उसने इस बात से डेसौल्ट को अवगत करा दिया है। इन सभी पहलुओं का आरपीएफ दस्तावेज में स्पष्ट जिक्र है और इससे हटना संभव नहीं है। यहां दोनों पक्षों के बीच अनुबंध वार्ता समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस सौदे का न्यूनतम मूल्य 10 अरब डॉलर है और विमानों के लिए भारत द्वारा अदा की जाने वाली रकम के लिए ठेके से जुड़ी वार्ताएं जारी हैं। राफेल लड़ाकू विमान को 2012 में चयनित किये जाने के तुरंत बाद से ही डेसौल्ट एविएशन मध्यम दूरी के लड़ाकू विमान (एम-एमआरसीए) के लिए अनुबंध में एचएएल की क्षमताओं और भूमिका के बारे में सवाल उठा रहा है। हाल ही में डेसौल्ट एविएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक ट्रैपियर ने कहा था कि एचएएल इसमें उसका साझेदार होगा और इस मुद्दे पर कोई भ्रम नहीं है। डेसौल्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एक समझौता पत्र पर भी हस्ताक्षर किया है। इस सौदे की दौड़ में राफेल के अलावा अमेरिका के एएफ 16, एफ 18, रूसी मिग 35 और यूरोपीय यूरोफाइटर सहित पांच विमान कंपनियां थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:32 PM
चुनाव कानूनों में संशोधन के लिये तैयार है अंतरिम सरकार : रेग्मी

काठमांडो। नेपाल की अंतरिम सरकार ने कहा कि वह चुनाव कार्यप्रणाली पर मतभेदों को खत्म करने के लिये राजनीतिक दलों के सुझाव लेकर चुनाव कानूनों में संशोधन करने को तैयार है। अंतरिम सरकार के प्रमुख खिलराज रेग्मी ने देश की चार बड़ी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि सरकार चुनाव कानूनों में संशोधन के लिये तैयार है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:32 PM
मेडिकल कालेज के छात्रों ने पांच फोटो पत्रकारों को पीटा

अगरतला। अगरतला के सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल के छात्रों ने यहां पांच फोटो पत्रकारों की पिटाई कर दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब फोटो पत्रकार एक महिला की मौत के बाद अस्पताल के अंदर तस्वीरें ले रहे थे। महिला के रिश्तेदारों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और फोन पर मीडिया को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने कहा कि पत्रकारों की उपस्थिति देखकर छात्र गुस्से में आ गये और उन्होंने पत्रकारों की पिटाई करते हुए अस्पताल के सामने खड़ीं कारों और मोटर साइकिलों को क्षतिग्रस्त किया और उन पर पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया। फोटो पत्रकारों को बाद में अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अगरतला प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री तपन चक्रवर्ती और सूचना एवं उच्च शिक्षा मंत्री भानू लाल साहा से मुलाकात करके हमले में शामिल छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रेस क्लब के सचिव सुजीत चक्रवर्ती ने कहा कि मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच कराई जाएगी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:33 PM
17वां देवीशंकर अवस्थी सम्मान प्रियम अंकित की पुस्तक ‘पूर्वाग्रहों के विरुद्ध’ को

नई दिल्ली। आलोचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शुक्रवार को यहां 17वां देवीशंकर अवस्थी सम्मान युवा आलोचक प्रियम अंकित को उनकी पुस्तक ‘पूर्वग्रहों के विरुद्ध’ के लिए दिया गया। साहित्य अकादमी सभागार में स्वर्गीय देवीशंकर अवस्थी के 84वें जन्मदिवस पर आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता हंस के संपादक राजेन्द्र यादव ने की। प्रियम अंकिम की पुस्तक का चयन पांच वरिष्ठ कवियों-लेखकों की सहमति से किया गया। चयन मंडल में अशोक बाजपेयी, राजेन्द्र यादव, अर्चना वर्मा, नित्यानंद तिवारी एवं अजित कुमार शामिल थे। नित्यानंद तिवारी ने प्रियंम अंकित की पुस्तक पर आधारित आलेख में कहा कि प्रियम की किताब कविता, कहानी पर संजीदा टिप्पणी करती है। यह पुस्तक आलोचना के ठेठ एवं प्रचलित सिद्धान्तों से इतर नए मानकों और प्रतिमानों का संकेत देती है। प्रियम अंकित ने आलोचना एवं अपने रचना-प्रक्रिया के बारे में बताया कि आलोचना भले ही साहित्य में प्रचलित पूर्वाग्रहों का निषेध करती हो, लेकिन किसी न किसी रूप में वह हमेशा उपस्थित रहती है। आलोचना में स्वयं एवं रचना के आत्मावलोकन का स्वीकार भाव ही किसी भी आलोचना को रचनात्मक कृति तक पहुंचाता है। सम्मान समारोह के अवसर पर ‘रचनाकार एवं आलोचना’ विषयक परिचर्चा भी आयोजित की गयी। इस परिचर्चा में अभय कुमार दुबे, बजरंग बिहारी तिवारी एवं वैभव सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किये। देवीशंकर अवस्थी के 84वें जन्मदिवस पर उनकी आलोचना पुस्तक ‘ब्रजभाषा एवं भक्तिकाव्य का उत्तरार्ध’ का लोपार्पण भी किया गया। यह पुस्तक का दूसरा संस्करण है। इससे पहले अक्षर प्रकाशन ने 1968 में इसे ‘18वीं शताब्दी में ब्रजभाषा काव्य में प्रेमाभक्ति’ के शीर्षक से प्रकाशित किया था। देवीशंकर अवस्थी सम्मान समारोह में पाकिस्तान की मशहूर लेखिका फहमिदा रियाज, अशोक बाजपेयी, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी समेत अनेक वरिष्ठ लेखक भी उपस्थित थे। देवीशंकर अवस्थी का जन्म पांच अप्रैल 1930 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के गांव सथनी बालाखेड़ा में हुआ था। 11 जनवरी 1966 को दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना में उनके मष्तिष्क पर गहरी चोट आयी, जिसके कारण 13 जनवरी 1966 को राजधानी के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:34 PM
एसएफआई नेता के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की, ममता से कोई उम्मीद नहीं जताई

कोलकाता। एसएफआई नेता सुदीप्त गुप्ता की मौत के मामले में उनके परिवार ने राज्यपाल एम के नारायणन से मिलकर सीबीआई जांच की मांग दोहराई है ओैर कहा है कि उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से न्याय की उम्मीद नहीं है। सुदीप्त की बहन सुमिता और उनके पिता प्रणब गुप्ता राज भवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा के साथ गये थे। सुमिता ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम सुदीप्त की मौत के मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं क्योंकि सीबीआई जांच से ही सच सामने आ सकता है।’ सुमिता के मुताबिक राज्यपाल ने उनकी बात तो सुनी लेकिन कोई टिप्पणी नहीं की। जब सुमिता से पूछा गया कि क्या उनका परिवार मुख्यमंत्री से गुहार लगाएगा तो उन्होंने कहा, ‘हमें उनसे कोई उम्मीद नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे न्याय की मांग की थी लेकिन न्याय दिलाने के बजाय उन्होंने मेरे भाई की मौत को छोटा मोटा मामला कहा। इसलिए हमें उनसे कोई उम्मीद नहीं है। अत: हम राज्यपाल से मिलने आए।’ सुदीप्त की मौत को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल छोटी मोटी और मामूली घटना कहा था। उन्होंने उसकी मौत के पीछे पुलिस ज्यादती के आरोपों को खारिज कर दिया था। सुमिता ने उस बस के चालक के बयान का भी जिक्र किया जिसमें 2 अप्रैल को विरोध रैली के बाद गिरफ्तार किये गये एसएफआई सदस्यों को प्रेसीडेंसी जेल ले जाया गया था। उसने कहा, ‘बस चालक ने भी कहा था कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया था और मेरे भाई को गंभीर चोट आईं।’ गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिये गये बस चालक राजा दास ने आज दावा किया कि उस दिन पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। दास ने कहा, ‘बहुत शोरशराबा था। पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पुलिस अब मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है।’ बस चालक के बयान के बारे में पूछे जाने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लब कांति घोष ने कहा, ‘उसने क्या कहा, मैंने नहीं सुना। इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं करुंगा।’

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:34 PM
क्रिकेट में भी दमदख दिखा रहा है रेडबुल

कोलंबो। एनर्जी ड्रिंक बनाने वाली शीर्ष कंपनियों में से एक रेडबुल टी20 टूर्नामेंट रेड बुल कैंपस क्रिकेट विश्व सीरीज के जरिये क्रिकेट की दुनिया में नाम कमा रही है। रेडबुल कैंपस क्रिकेटर अपनी शुरूआत के सिर्फ एक साल बाद ही दक्षिण एशियाई टूर्नामेंट से विश्व सीरीज चैम्पियनशिप बन गया है और दुनियाभर के विश्वविद्यालय क्रिकेटरों को मौका दे रहा है। विश्व चैम्पियन फार्मूला वन टीम रेड बुल रेसिंग तैयार करने वाली कंपनी का लक्ष्य क्रिकेट के भविष्य के चैम्पियनों को ढूंढना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। कोलंबो के प्रतिष्ठित आर पे्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में चल रही रेड बुल कैंपस क्रिकेट विश्व सीरीज चैम्पियन्स में छह देशों के कालेज हिस्सा ले रहे हैं। आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में राष्ट्रीय टूर्नामेंट के बाद टीमों का चयन किया गया। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे चंडीगढ के डीएवी कालेज ने आज मेजबान श्रीलंका के मोरातुवा विश्वविद्यालय को रोमांचक सेमीफाइनल में 16 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चंडीगढ की टीम के 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 194 रन ही बना सकी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:35 PM
खासिस ने असम द्वारा कथित अतिक्रमण का विरोध किया

शिलांग। मेघालय के खासिस आदिवासी स्वायत्त परिषद ने कहा कि वह असम के एक स्वायत्त परिषद और पडोसी राज्य की सरकार द्वारा मेघालय के री भोइ जिले में कथित अतिक्रमण का कड़ा विरोध करता है। खासी पहाड़ी जिला स्वायत्त परिषद के मुख्य अधिशासी सदस्य पिनशनगेनलांग एन सिएम ने यहां एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम कारबी आंगलांग स्वायत्त जिला परिषद के मुख्य अधिशासी सदस्य को विरोध पत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने में उनका सहयोग मांग रहे हैं कि सभी अतिक्रमण क्रियाकलाप तत्काल प्रभाव से रोके जाएं। उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर उन्होंने कहा कि असम सरकार द्वारा जिन क्षेत्रों पर अतिक्रमण किया गया है वह मेघालय में परिषद के क्षेत्राधिकार में आते हैं। आरोप है कि असम ने अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित साबुदा गांव में एसबीआई की एक इमारत और प्रवेश द्वार का निर्माण करके तथा मनरेगा के तहत जातलांग और उमजाकनेइ के बीच निर्मित मार्ग को क्षतिग्रस्त करके मेघालय के क्षेत्राधिकार में कथित रूप से अतिक्रमण किया है।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:35 PM
गोरखा एवं नगा रेजीमेंट अवारा जानवरों की समस्या कर सकती हैं खत्म :भाजपा विधायक

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रविंदर सिंह रवि ने बंदरों और अवारा कुत्तों से निबटने के लिए राज्य में समय समय पर नगा और गोरखा रेजीमेंट तैनात करने जैसे असामान्य हल का सुझाव दिया। अवारा जंतुओं की समस्या पर विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करते हुए भाजपा विधायक ने कहा, ‘यदि राज्य में समय समय पर विभिन्न छावनियों में गोरखा रेजीमेंट या नगा रेजीमेंट तैनात की जाती है तो बंदरों की संख्या घटने लगेगी।’ पूर्व सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दरअसल जिस क्षेत्र से ये रेजीमेंट संबंधित हैं वहां के लजीज व्यंजनों में इन जानवरों का मांस भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘पहले भी, (पालमपुर के समीप) होलता में एक रेजीमेंट तैनात की गयी थी और वह वहां तीन साल रही। वहां बंदरों की संख्या काफी घट गयी।’

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:36 PM
कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा ने फूंका बिगुल : पहली सूची जारी

नई दिल्ली। भाजपा के नये अध्यक्ष राजनाथ सिंह की नई टीम की घोषणा के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी ने शुक्रवार को कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 140 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी । कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं । हाल ही में राजनाथ ने मोदी को राष्ट्रीय भूमिका में लाते हुए पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई भाजपा संसदीय बोर्ड सहित केन्द्रीय चुनाव समिति में शामिल किया है । राजनाथ की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे । कर्नाटक विधानसभा चुनावों के तहत पांच मई को मतदान होगा । आठ मई को मतगणना के बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा । नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है । नामांकन पत्रों की जांच अगले ही दिन होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 20 अप्रैल है । दक्षिण भारत में कर्नाटक पहला और एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां भाजपा सत्ता में आई लेकिन शुरूआत से ही उसकी सरकार में संकट के बादल मंडराने लगे । कद्दावर लिंगायत नेता बी एस येदियुरप्पा के पार्टी के हट जाने और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण भाजपा की प्रदेश में स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमजोर हुई है ।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:36 PM
लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले कर रही है तृणमूल सरकार : सीटू

कन्नूर। सीटू ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए उस पर ट्रेड यूनियन आंदोलन और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करने और नव उदारवादी आर्थिक नीतियों को आगे बढाने का आरोप लगाया। कन्नूर में सीटू के चल रहे चार दिवसीय 14वें अखिल भारतीय सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें हमलों की निंदा की गई और देश के कामगार वर्ग और लोकतांत्रिक शक्तियों से ऐसे कृत्यों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया। सीटू के केरल इकाई के महासचिव एवं पूर्व मंत्री इलामरम करीम द्वारा पेश प्रस्ताव में कहा गया, ‘सरकार सत्ताधारी वर्गों की नव उदारवादी आर्थिक नीतियों को आगे बढा रही है जिसे साम्राज्यवादी शक्तियों और सत्ताधारी पार्टी के गुंडों का समर्थन मिला हुआ है।’ इसमें आरोप लगाया गया है कि ट्रेड यूनियनों पर ‘हिंसक हमले किये जा रहे हैं’ जिसमें विशेष रूप से सीटू, किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, वाम समर्थकों और लोकतांत्रिक संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है। इसमें दावा किया गया है कि राज्य में ट्रेड यूनियन के छह सहित लोकतांत्रिक आंदोलन के 88 शीर्ष पदाधिकारी मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:37 PM
अमेरिका में बेरोजगारी की दर घटकर 7.6 प्रतिशत पर आई

वाशिंगटन। अमेरिका में बेरोजगारी की दर मार्च में घटकर 7.6 प्रतिशत पर आ गई जो इससे पिछले महीने 7.7 प्रतिशत थी। इस दौरान करीब 88,000 रोजगार सृजन हुआ। श्रम सांख्यिकी विभाग ने कहा, मार्च में बेरोजगार लोगों की संख्या 1.17 करोड़ रही, जबकि बेरोजगारी दर 7.6 प्रतिशत रही। एशियाई लोगों के लिए बेरोजगारी दर में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले मार्च, 2013 में 5.0 प्रतिशत का बदलाव देखा गया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:37 PM
कांग्रेस ने ओड़िशा के दो मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की

भुवनेश्वर। विपक्षी कांग्रेस ने ओड़िशा के खेल एवं युवा मामले मंत्री रमेश माझी को प्लस थ्री की परीक्षा देने हेतु विशेष परीक्षा केंद्र की व्यवस्था करने को लेकर माझी और राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस सदस्य एस एस सलूजा ने खेल मंत्री को परीक्षा देने के लिये परीक्षा केंद्र को ही बदल दिये जाने के निर्णय पर उच्च शिक्षा मंत्री बदरी नारायण पात्रा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया, ‘शुरू में खेल मंत्री को नबरांगुर जिले के डाबुगांव का कालेज (परीक्षा केंद्र के रूप में) आबंटित किया गया था लेकिन बाद में उसे बदलकर पानाबेडा का एक कॉलेज कर दिया गया।’ सलूजा ने कहा कि खेल मंत्री उस कॉलेज की संचालन समिति के अध्यक्ष हैं जबकि उनके पिता ने उसकी स्थापना की थी। विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह (कांग्रेस) ने पात्रा और माझी दोनों के इस्तीफे की मांग की। सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं, खेल मंत्री को एक कमरे में कूलर जैसी सभी आरामदेह सुविधा दी गयी जबकि अन्य उम्मीदवारों को बिना पंखे के गर्मी में परीक्षा देना पड़ा।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:38 PM
दक्षेस देशों ने विकास लक्ष्यों की समयसीमा वर्ष 2015 तक बढ़ाई

काठमांडो। भारत समेत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के आठ सदस्य देशों ने शुक्रवार को गरीबी उन्मूलन पर अपनी तीसरी मंत्री स्तरीय बैठक के समापन पर समूह के विकास लक्ष्यों को पूरा करने की समयसीमा वर्ष 2015 तक बढाने का फैसला किया। इससे पहले दक्षेस विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने की समयसीमा वर्ष 2012 रखी गयी थी। नेपाल की राजधानी काठमांडो में आज खत्म हुई दक्षेस के मंत्रियों की बैठक में यह फैसला भी किया गया कि समूह वर्ष 2014 से हर दो साल के बाद दक्षेस विकास रिपोर्ट पेश करेगा। दक्षेस सचिवालय के अनुसार बैठक में गरीबी उन्मूलन के लिये सरकारी और निजी क्षेत्र की भागीदारी से तीन स्तरीय व्यवस्था शुरू करने का भी फैसला किया गया। बैठक के उद्घाटन में नेपाल की अंतरित चुनी सरकार के प्रमुख खिलराज रेग्मी ने महात्मा गांधी के एक बयान को दोहराया ‘गरीबी हिंसा का सबसे बदतर स्वरूप है।’ भारत की ओर से योजना आयोग की प्रमुख सलाहकार वंदना कुमारी जेना के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में शामिल हुआ।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:38 PM
पाक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा शुरू

नई दिल्ली। पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर वीजा की सुविधा 1 अप्रैल से शुरू हो गई है । नियंत्रण रेखा पर तनाव बढने के बाद भारत ने इस सुविधा को टाल दिया था । यह सुविधा 15 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन इससे पहले ही इसे स्थगित करने का फैसला किया गया । दो भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सेना द्वारा हत्या और उनमें से एक जवान का सिर धड से अलग करने की घटना के बाद आगमन पर वीजा की सुविधा के कार्यान्वयन को टाला गया था । पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब वाघा सीमा भी खुली हुई है । भारत सरकार ने वीजा सेवा को स्थगित करते समय कुछ तकनीकी मुद्दों का हवाला दिया था। मार्च में भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए प्रस्तावित समूह पर्यटक वीजा सुविधा को भी स्थगित कर दिया था । द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बढने के परिप्रेक्ष्य में ऐसा किया गया था । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान से कहा था कि वह सामान्यीकरण की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए अधिक अनुकूल माहौल तैयार करे । प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान में आतंकवादी बुनियादी ढांचा नष्ट होने के लिहाज से अभी काफी प्रगति देखना बाकी है । पाकिस्तान को मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को भी अभी सजा देनी है । उन्होंने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों के साथ जो कुछ हुआ, उसके बाद दोनों पडोसी देशों के बीच संबंध पहले जैसे नहीं रह सकते । गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अटारी एकीकृत चेक पोस्ट पर पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा शुरू की जा चुकी है । उन्होंने कहा कि समूह पर्यटक वीजा सुविधा को शुरू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है । भारत और पाकिस्तान ने पिछले साल सितंबर में नये वीजा समझौते पर दस्तखत किये थे ताकि विश्वास बढाने के उपायों के तहत सीमा पारीय यात्रा को सामान्य बनाया जा सके ।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:38 PM
नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरयावा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से उसके पड़ोसी तीन लड़कों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महजूदा गांव निवासी 16 वर्षीय दलित लड़की कल रात शौच के लिये खेत में गयी थी। यहां पहले से ही मौजूद उसके पड़ोसी लड़कों जोगी, सर्वजीत तथा चंद्रा ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि बदहवास हालत में घर लौटी लड़की ने परिजन को आपबीती सुनाई, जिसके बाद आरोपी तीनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:39 PM
अदालत ने अबु जंदल के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया

नई दिल्ली। एक विशेष एनआईए अदालत ने कल ‘लश्कर ए तैयबा’ के संदिग्ध आतंकवादी एवं मुंबई हमले की साजिश में शामिल अबु जंदल को 25 अप्रैल को पेश करने के लिये वारंट जारी किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन में कथित तौर पर युवकों की भर्ती किये जाने को लेकर उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एनआईए ने इंटरनेट के जरिए विभिन्न लोगों की भर्ती करने (लश्कर ए तैयबा में) और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की सोची समझी कोशिश करने को लेकर भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत जंदल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। जिला न्यायाधीश आईएस मेहता ने जंदल के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया है जिसका असली नाम सैयद जबीउद्दीन है और वह इस समय मुंबई जेल में बंद है। न्यायाधीश ने जेल अधिकारियों को उसे 25 अप्रैल को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि, अदालत ने एनआईए के आरोपपत्र पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। एनआईए ने आरोपपत्र में कहा है कि वर्ष 2011 और 2012 के दौरान जंदल ने उन आरोपियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से धन मुहैया करने की कोशिश की थी जिन पर महाराष्ट्र में आतंकवाद के मामलों में पहले आरोप लगा था।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:40 PM
उत्तर कोरिया ने रूस को प्योंगयांग स्थित दूतावास खाली करने का सुझाव दिया

मास्को। उत्तर कोरिया ने रूस को सुझाव दिया है कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढने के मद्देनजर उसे प्योंगयांग स्थित अपना दूतावास खाली कराने के बारे में सोचना चाहिये। रूस के दूतावास के प्रवक्ता डेनिस सम्सोनोव ने देश की समाचार एजेंसियों को बताया कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने यह सुझाव दिया है। उन्होंने बताया कि दूतावास ने इस सूचना पर गौर किया है और अभी सामान्य तरीके से काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने प्योंगयांग की वर्तमान स्थितियों को ‘पूरी तरह शांतिपूर्ण’ बताया।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:40 PM
पत्नी पर छींटाकशी करने वाले शख्स को पति ने उतारा मौत के घाट

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले के डुगरी गांव में एक शख्स को एक महिला पर छींटाकशी करना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी । महिला के पति ने एक बस स्टॉप पर अपनी पत्नी पर छींटाकशी करने वाले शख्स को कथित तौर पर पेचकस मारकर मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने बताया कि मृतक लखबीर सिंह ने उस वक्त 30 वर्षीय महिला पर छींटाकशी की जब वह अपने बच्चों को गांव के ही एक स्कूल में छोड़कर घर लौट रही थी । जब महिला ने अपने पति कुलदीप सिंह को पूरे वाकये से वाकिफ कराया तो पहले लखबीर और कुलदीप के बीच कहासुनी हुई । दसूया के एसएचओ ओंकार सिंह ने बताया कि कहासुनी के दौरान ही कुलदीप ने लखबीर के सीने में पेचकस घोंप दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है ।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:41 PM
विज्ञापन शूटिंग के दौरान थिरके विराट और गेल

बेंगलूर। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल तथा टीम के अन्य साथियों ने इस जीत का जश्न टेलीविजन विज्ञापन की शूटिंग के दौरान किंगफिशर की धुन को गुनगुनाकर और इस पर थिरककर मनाया। इन दोनों के अलावा डेनियल विटोरी, मुथैया मुरलीधरन और जहीर खान जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी ‘उ ला ला ला ले ओ’ धुन पर अपने गाने और डांस की क्षमता दिखाई। किंगफिशर प्रीमियर लुभावने टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का 2008 में इसकी शुरूआत से ही ‘गुड टाइम’ साझेदार है। छह साल पहले सिर्फ एक टीम के खिलाड़ी इस धुन को गाते नजर आए थे जबकि अब छह अलग अलग टीमों के 20 खिलाड़ियों को इस धुन को गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है। शूटिंग के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा, ‘हमने किंगफिशर के विज्ञापन की शूटिंग का काफी लुत्फ उठाया। एक्शन से भरपूर क्रिकेट मैचों की शुरूआत से पहले इसने हमें अच्छा समय बिताने का मौका दिया।’

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:41 PM
फिल्म स्टूडियो में आग, कोई हताहत नहीं

कोलकाता। कोलकाता के रानीकुठी इलाके में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान कल एक निजी फिल्म स्टूडियो में आग लग गयी । अभिनेता-अभिनेत्री सहित कई लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए । अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमनकर्मियों, आपदा प्रबंधन कर्मियों और स्टूडियो कर्मियों ने वातानुकुलित मंजिल पर फंसे लोगों को बचाया । उन्होंने कहा कि पांच अग्निशमनकर्मी दो घंटे तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे । बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ उस मंजिल पर रखे हुए थे जिसमें आग लगी । आग लगने के कारणों और इस घटना से हुई क्षति का पता लगाया जा रहा है ।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:42 PM
कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कई फिल्मी हस्तियां भी दिखेंगी मैदान में

बेंगलूर। कर्नाटक में 5 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के आकांक्षी खासकर कांग्रेस में, सूची जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन यह बात साफ दिख रही है कि कई फिल्मी हस्तियां भी चुनाव मैदान में दिखेंगी। भाजपा के पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलू की पार्टी बीएसआर कांग्रेस ने कन्नड़ फिल्मों की दो अभिनेत्रियों को टिकट देने की कल घोषणा की। पूजा गांधी पार्टी टिकट पर रायचूर से चुनाव लडेंगी जबकि रक्षिता प्रेम चामराजनगर से मैदान में उतरेंगी। पूजा कम बजट वाली फिल्म ‘मुंगरू माले’ से चर्चा में आयी थीं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुयी और पूजा काफी लोकप्रिय सितारा बन गयीं। वह सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जद एस में शामिल हुयी थीं। वह कुछ समय तक राज्य के चर्चित नेता बी एस येदियुरप्पा की पार्टी में भी रहीं। इसके बाद वह बीएसआर कांग्रेस में शामिल हो गयीं। बीएसआर कांग्रेस का प्रभाव कुछ जिलों तक ही सीमित है और हाल ही में संपन्न शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पार्टी को करीब 5,000 सीटों में से सिर्फ 86 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। रक्षिता हाल तक कन्नड़ फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री थीं लेकिन निर्देशक प्रेम से विवाह के बाद अब वह फिल्में छोड़कर घर संभाल रही हैं। फिल्मी हस्तियों को आकर्षित करने में बीएसआर कांग्रेस भले ही बढत लेती दिख रही हो लेकिन कांग्रेस भी इस मामले में बहुत पीछे नहीं है। कन्नड़ फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्रियां रम्या और भावना कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति की सदस्य हैं और उनके चुनाव प्रचार अभियान में जोर शोर से शामिल होने की पूरी संभावना है। कांग्रेस की ओर से चर्चित कन्नड़ अभिनेता दर्शन भी प्रचार करते दिखेंगे। वरिष्ठ अभिनेता अंबरीश के भी पार्टी का प्रचार करने की संभावना है। वह मांड्या से टिकट के दावेदार भी हैं। कांग्रेस के लिए तेलुगू सुपरस्टार और केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी आंध्र प्रदेश की सीमा से लगने वाले जिलों में प्रचार करने की संभावना है जहां तेलुगू मतदाताओं की खासी संख्या है। इस बीच जगदीश शेट्टार कैबिनेट में कुछ समय तक मंत्री रहे राजू गौड़ा उर्फ नरसिंह नायक कल जदएस में शामिल हो गए। इस मौके पर पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी मौजूद थे। गौड़ा के पहले कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:42 PM
भाजपा से नाता तोडने को लेकर नीतीश असमंजस में - तारिक

पटना। केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से नाता तोडने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार द्वारा केंद्र की संप्रग सरकार की कभी तारीफ करने और कभी उसकी निंदा करने के बारे में पूछे जाने पर तारिक ने कहा कि नीतीश भाजपा से नाता तोडने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। तारिक ने कहा कि नीतीश इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि उन्हें कौन सा रास्ता अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश को राजनीतिक फैसला लेने में संकोच हो रहा है, क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर एतराज जता चुके हैं। साथ ही उन्हें भाजपा से नाता तोडने में भी डर लग रहा है कि कहीं बिहार में सत्ता से हाथ न धोना पडे। भाजपा से नाता तोडने पर जदयू के कांग्रेस के साथ जाने की संभावना के बारे में तारिक ने कहा कि नीतीश कुमार को यह तय करना है कि वह किधर जाएंगे।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:43 PM
स्थायी नौकरी के लिए संयंत्र में आगजनी

रायपुर। छत्तीसगढ के दुर्ग जिले में सीमेंट संयंत्र में स्थायी नौकरी की मांग कर रहे ग्रामीणों ने संयंत्र में आगजनी कर दी। इससे संयंत्र को लगभग 25 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 40 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर पुलिस अधीक्षक रविंद्र उपाध्याय ने दूरभाष पर बताया कि जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के मलपुरी गांव में निर्माणाधीन जेके लक्ष्मी सीमेंट संयंत्र में दो सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने आगजनी कर दी है। इससे फैक्ट्री को लगभग 25 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। उपाध्याय ने बताया कि मलपुरी गांव के ग्रामीण संयंत्र में स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पिछले कुछ समय से आंदोलन कर थे। बीती रात आंदोलनकारी और संयंत्र में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के मध्य कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए और उन्होंने संयंत्र में आगजनी कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों ने पांच कारें, चार हाइड्रा, दो क्रेन, दो ट्रेलर, एक पोकलेन मशीन, छह ट्रैक्टर और वहां खडे कई मोटर साइकिलों में आग लगा दी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:43 PM
वर्ष 2012 में चीन के पर्यटकों ने दिल खोलकर खर्च किया

बीजिंग। चीन के पर्यटक घूमने-फिरने के दौरान अपनी जेबें हल्की करने के मामले में जर्मनी और अमेरिका के पर्यटकों से आगे रहे और पिछले साल उन्होंने रिकार्ड 102 अरब डालर खर्च किए। इस तरह से पर्यटन में खर्च के मामले में चीनी पर्यटक दुनिया में सबसे आगे रहे। विदेश में चीन के पर्यटकों का खर्च वर्ष 2000 के मुकाबले करीब आठ गुना हो गया। संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन द्वारा कराए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि पिछले साल विदेश यात्रा के दौरान चीन के नागरिकों का कुल खर्च रिकार्ड 102 अरब डालर पर पहुंच गया जो इससे पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार चीन, जर्मनी और अमेरिका से आगे निकल गया। चीन में तेजी से शहरीकरण होने, लोगों की खर्च योग्य आय बढने और विदेश यात्रा के नियमों में ढील दिए जाने से दुनियाभर के देश चीनी पर्यटकों को लुभाने में लग गए हैं। वर्ष 2012 में 8.3 करोड़ चीनी पर्यटकों ने विदेश की सैर की, जबकि 2000 में यह संख्या महज एक करोड़ थी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:43 PM
एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया को 3जी रोमिंग समझौता खत्म करने का निर्देश

नई दिल्ली। सरकार ने वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल को अपने सर्किल से बाहर 3जी रोमिंग सेवाएं तीन दिन के भीतर बंद करने का आदेश दिया और नियमों का उल्लंघन करने के लिए वोडाफोन एवं आइडिया सेल्युलर पर भारी जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने 3 जी सेवा रोमिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए वोडाफोन पर 550 करोड़ रुपये और आइडिया पर 300 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। दूरसंचार विभाग के इस नोटिस से एक दिन पहले कल दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपनी एकल जज की पीठ के उस आदेश को दरकिनार कर दिया था जिसमें भारती एयरटेल को अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ 3जी अंतरसर्किल रोमिंग सुविधा जारी रखने की अनुमति दी गई थी। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘यह (नोटिस) जारी किया गया है और दो कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जहां एयरटेल को 3जी रोमिंग सेवाएं 24 घंटे के भीतर बंद करने को कहा गया है, वहीं अन्य दो कंपनियों को 3 दिन के भीतर रोमिंग समझौते के तहत 3जी सेवाएं बंद करने को कहा गया है। इन तीन कंपनियों से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:44 PM
पूर्व मंत्री के तलाक के मामले में मध्यस्थता के प्रयास

तिरूवनंतपुरम। केरल के पूर्व मंत्री केबी गणेश कुमार और उनकी पत्नी यामिनी के बीच विवाह संबंधी विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए मध्यस्थता के प्रयास किए जा रहे हैं। तलाक के लिए याचिका देने वाले कुमार ने अदालत के समक्ष इच्छा जताई है कि वह मध्यस्थता के जरिए मामले का समाधान चाहते हैं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहलता ने अपनी अनुमति दे दी। दोनों पक्ष कुछ संवेदनशील मुद्दों पर समझौता करने में नाकाम रहे और ऐसे में न्यायाधीश ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 12 अप्रैल की तारीख मुकर्रर कर दी। यामिनी ने कुमार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था और इसी विवाद के कारण बीते दो अप्रैल को कुमार को कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था।

Dark Saint Alaick
06-04-2013, 11:44 PM
बांग्लादेश में नास्तिक ब्लॉगरों के खिलाफ रैली, एक व्यक्ति की मौत

ढाका। बांग्लादेश में इस्लाम धर्म को मानने वाले हजारों लोगों ने नास्तिक ब्लॉगरों को मौत की सजा देने की मांग पर कल राजधानी ढाका की ओर एक बड़ी रैली निकाली। उधर हिंसक टकराव में अवामी लीग की छात्र इकाई के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी। एक फोटो पत्रकार ने बताया कि छात्र नेता कि हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने करीमनगर इलाके में स्थिति को नियंत्रित करने के लिये रबर की गोलियां चलायीं। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुआई वाली सरकार ने पिछले एक हफ्ते में इस्लाम की निंदा करने वाले चार ब्लॉगरों को गिरफ्तार किया है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:00 AM
चीन में नए किस्म के बर्डफ़्लू के कारण बड़े पैमाने पर पक्षी मारे गए

शंघाई । बर्डफ्लू के नई किस्म एच 7एन9 विषाणु से मरने वालों की संख्या छह पहुंचने के साथ चीन के शंघाई में आज बत्तख एवं कबूतर समेत 20 हजार से पंछियों को मारा गया। विश्व स्वास्य संगठन ने कहा है कि इस नए विषाणु के इंसान से इंसान में फैलने की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस फ्लू से 14 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के कारण उनके संसर्ग में रहने वाले 400 लोगों पर नजर रखी जा रही है। इससे पहले बर्ड फ्लू का एच5एन1 विषाणु ही सामने आया था। इस नए किस्म के विषाणु के दस्तक से यूरोप एवं हांगकांग में चीन की विमानन कंपनियों के शेयर लुढ़क गए हैं। शंघाई में स्थानीय सरकार ने कहा है कि कुक्कुट उत्पादों के सबसे बडे हुहाई बाजार में 20 हजार 536 पंछियों को मारा गया है। इस बाजार के कबूतरों में नए विषाणु की पुष्टि होने के कारण यह कदम उठाया गया। इस बाजार को बंद कर दिया गया है और शहर के अन्य बाजारों को भी कल बंद कर दिया जाएगा। इस फ्लू के सभी 14पुष्टि मामले पूर्वी चीन के हैं और इसकी चपेट में आकर मरने वाले छह में से चार लोग शंघाई के थे। न्यूज एजेसी शिन्हुआ के अनुसार इस विषाणु से मरने वाला छठा व्यक्ति,62 झेजियांग प्रांत का था। हालांकि उसके संसर्ग में रहने वाले 55 लोगों में फिलहाल इस विषाणु के लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:01 AM
बर्डफ्लू को लेकर अमेरिका ने जारी किया परामर्श

शिकागो। चीन से शुरू हुए बर्डफ्लू के एक नए वायरस के खतरे को देखते हुए अमेरिकी प्रशासन भी सर्तक हो गया है और इसने अमेरिका में भी इस सरीखे मामलों पर नजर रखने का परामर्श जारी कर दिया है। अमेरिकी रोग निवारण एवं नियंत्रण केन्द्र ‘सीडीसी’ द्वारा कल देश के सभी चिकित्सकों को एक परामर्श जारी किया गया जिसमें उन्हें अमेरिका में इस रोग से जुडेþ मामलों पर नजर रखने की हिदायत दी गई। हालांकि केन्द्र ने स्पष्ट किया कि अभी तक इस वायरस ने अमेरिका में दस्तक नहीं दी है। सीडीसी के डाक्टर थामस फ्रीडन ने संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र ने अमेरिकी नागरिकों को यात्रा सम्बंधी परामर्श भी जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी नागरिकों को इस रोग से बचने के लिए क्या उपाय करने है इसके बारे में भी संस्थान ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है। उन्होंने बताया कि सीडीसी चीन से लौटने वाले यात्रियों की जांच करेगा ताकि इस वायरस का पता लग सके और इसे अमेरिकी सरजमीं में प्रवेश करने से रोका जा सके। इसके अलावा संस्थान कई टेस्ट किट भी तैयार कर रहा है जिन्हें चीन जैसे देशों में वितरित किया जाएगा और इनके बल पर इंसानों में वायरस का जल्द से जल्द पता लगाया जा सकेगा। इसके अलावा दवा निर्माता कंपनियों से इस वायरस का एक प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए कहा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उससे इसका टीका तैयार किया जा सके। उल्लेखनीय है कि चीन में अब तक इस वायरस के 14 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से छह की मौत हो चुकी है। चीन का स्वास्थ्य विभाग इससे जुडेþ मरीजों के संपर्क में आने वाले 400 लोगों को कड़ी चिकित्सकीय निगरानी में रखे हुए है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:01 AM
आयरिश डाक्टरों ने गर्भपात के नियमन का प्रस्ताव ठुकराया

लंदन। आयरिश मेडिकल आर्गनाइजेशन (आईएमओ) ने किसी गर्भवती महिला के जीवन को वास्तविक खतरा होने पर गर्भपात के नियमन का समर्थन करने वाले एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया। ऐसी स्थिति भारतीय दंतचिकित्सक सविता हलप्पानावर को सामना करना पड़ा था जिसके चलते उसकी मौत हो गई। किल्लार्नी में आयोजित आईएमओ के वार्षिक सम्मेलन में प्रस्ताव को 32 के मुकाबले 42 मतों से खारिज कर दिया गया। आईएमओ के इस वार्षिक सम्मेलन में गर्भपात के मुद्दे पर तीखी चर्चा हुई। डाक्टरों ने बलात्कार के चलते या करीबी रिश्तेदार के यौन शोषण के चलते गर्भवती होने पर किसी महिला को अपना गर्भपात कराने की इजाजत देने की मांग करने वाले एक अन्य प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। एक रिपोर्ट में बताया कि डाक्टरों ने एक अन्य प्रस्ताव भी खारिज कर दिया जिसमें गंभीर भ्रूण विकार के मामलों में गर्भपात का प्रावधान करने के लिए सरकार का आह्वान किया गया था। ये तीनों प्रस्ताव आयरलैंड के कॉर्क शहर की जनरल फिजिशियन डा. मेरी फावियर ने पेश किए थे। मां के जीवन को वास्तविक और गंभीर खतरा होने पर गर्भपात का प्रावधान करने की मांग करने वाले प्रस्ताव पर अपनी बातें रखते हुए मेरी ने कहा कि गर्भाधान के दौरान जीवन को खतरा होने पर गर्भपात की जरूरत पूरी नहीं करने से आयरिश महिलाओं की जिंदगी खतरे में डाली जा रही है। कॉर्क शहर के ही रिटायर्ड जनरल प्रैक्टिशनर डा. पीटर क्विन ने मेरी की दलीलें काटते हुए कहा कि आयरलैंड लंबे समय से प्रसूति के लिए दुनिया के सर्वाधिक सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता है। डब्लिन के जीपी डा. सिरिल डाली ने युद्धकाल की चर्चा करते हुए कहा कि जर्मन डाक्टरों ने परीक्षण किए थे और गर्भपात किए थे। उन्होंने कहा कि आईएमओ को आयरलैंड में बाहरी देशों से आए लोगों के गर्भपात का प्रतिरोध करना चाहिए। कंसल्टैंट साइकैट्रिस्ट डा. एलियानोर कोकोरान ने कहा कि अगर प्रस्ताव पारित हो गया तो गर्भपात के आग्रह तुरंत स्वीकार कर लिए जाएंगे ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:02 AM
उत्तर कोरिया में बने रहेंगे संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकारकर्मी

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की उत्तर कोरिया से फिलहाल अपने कर्मचारियों को हटाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन वह बढ़ते परमाणु तनाव के बीच प्योंगयांग की ओर से मिलने वाली धमकियों का अध्ययन जरूर कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्के ने कल कहा कि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी अपने मानवाधिकार और विकास कार्यों में लगे रहेंगे। उत्तर कोरिया की राजधानी में कल हुई एक बैठक में प्योंगयांग ने विदेशी कूटनीतिज्ञों और संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि की सुरक्षा के संदर्भ में एक परामर्श जारी किया था। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून उत्तर कोरिया के इस बयान के बाद जवाब देने पर विचार कर रहे हैं। नेसिर्के ने कहा कि बान बैठक से आए ‘संदेश का अध्ययन’ कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कोई ब्यौरा दिए बिना यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र ‘उपयुक्त जवाब’ देगा। उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र के 36 अंतर्राष्ट्रीय कर्मचारी और 21 स्थानीय कर्मचारी हैं। इसके अलावा इन लोगों के परिवारों के सदस्य भी वहां हैं। संयुक्त राष्ट्र की सात एजेंसियां या कार्यक्रम उत्तर कोरिया में संचालित हैं जिनमें मुख्य रूप से विश्व खाद्य कार्यक्रम शामिल है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:02 AM
नाइजीरिया में सड़क हादसे से 36 लोगों की मौत

आबूजा। दक्षिण पश्चिमी नाइजीरिया में कल एक बस और पेट्रोल टैंकर के बीच हुई टक्कर में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा आयोग के प्रवक्ता जोनास आगवू ने बताया कि इस हादसे में दो बच्चों सहित 36 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के चलते टैंकर में विस्फोट हो गया। हादसे में बस में सवार 30 लोगों की मौत हो गई और टैंकर में सवार चार लोग भी मारे गए। घटनास्थल के नजदीक एक वर्कशॉप में मौजूद दो बच्चों की भी मौत हो गई। कुछ दिन पहले उत्तरी नाइजीरिया में दो बसों के बीच हुई भिड़ंत में 18 लोगों की मौत हुई थी। दुर्घटनाओं के मामले में तेल प्रचुर इस अफ्रीकी देश की स्थिति काफी बदतर है । देश में खराब सड़कें, चालकों की लापरवाही और यातायात अधिकारियों द्वारा वाहनों की गति सीमा पर उचित निगरानी नहीं रखने के चलते इस तरह के हादसे होते हैं ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:02 AM
अदालत ने चुनाव अधिकारियों ने निजी सवाल पूछने से मना किया

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आम चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी के क्रम में उम्मीदवारों से अप्रासंगिक या अत्यंत निजी सवाल नहीं पूछें। पाकिस्तानी चुनाव अधिकारी उम्मीदवारों से कुरान की आयतें सुनाने या अपने अत्यंत निजी मामले जाहिर करने की मांग कर रहे थे। लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस सैयद मंसूर अली शाह ने यह आदेश जारी किया। उन्होंने यह कदम उम्मीदवारों से चुनाव अधिकारियों की पूछताछ की व्यापक आलोचना के बाद उठाया है। ज्यादातर चुनाव अधिकारी निम्न अदालतों के जज हैं जिन्हें चुनाव अधिकारियों की मदद के लिए भेजा गया है। अपने आदेश में जस्टिस शाह ने चुनाव अधिकारियों को कहा है कि वे तत्काल उम्मीदवारों से ऐसे निजी सवाल करने बंद कर दें जिनका उम्मीदवार की तरफ से दाखिल पर्चे में दी गई जानकारी से या जो दूसरे पक्षों की ओर से लगाए गए एतराजों से कोई रिश्ता नहीं हो। उल्लेखनीय है कि टीवी कैमरों के समक्ष संचालित कार्यवाहियों में निर्वाचन अधिकारियों ने उम्मीदवारों से कुरान की आयतें सुनाने या नमाज के तरीके बताने को कहा। एक मामले में एक अधिकारी ने एक उम्मीदवार से पूछा कि वह अपनी दो पत्नियों के साथ ‘कैसे इंसाफ करता है’ जबकि दूसरे अधिकारी ने एक धार्मिक पार्टी के उम्मीदवार से मुर्दे को दफनाने से पहले उसे ‘गुस्ल देने’(नहाने) का तरीका बताने को कहा।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:05 AM
पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ब्लागर नेवाल्नी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26376&stc=1&d=1365275129

मास्को। रूस के लोकप्रिय ब्लागर अलेक्सई नेवाल्नी ने अगले चुनावों में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टक्कर लेने का निर्णय लिया है। पुतिन के खिलाफ एक बड़ा विपक्षी आंदोलन खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले ने गुरुवार देर रात स्थानीय टेलीविजन चैनल दोष्ठद से कहा कि मैं राष्ट्रपति बनना चाहता हूं। मैं इस देश में लोगों की जीवन शैली में परिवर्तन लाना चाहता हूं। मैं इस देश की राजनीतिक प्रणाली में परिवर्तन लाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह पुतिन तथा उनसे नजदीकियां रखने वाले उद्यमियों को जेल भेजने के लिए अपना पूरा सामर्थ्य लगा देंगे। नेवाल्नी ने कहा कि मेरे हिसाब से ये सब लोग एक ही जैसे हैं। जनता को लूटने वाले प्रशासन का हिस्सा। नेवाल्नी ने अपने ब्लाग के जरिए पुतिन विरोधी आंदोलन के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। यह पुतिन के 13 वर्षों के राजनीतिक कैरियर में उनके खिलाफ उठा सबसे बड़ा विपक्षी आंदोलन था। नेवाल्नी पर इसके बाद भ्रष्टाचार से जुडे मामलों में सरकारी जांच बैठा दी गई थी। यह मुकदमा 17 अपे्रल से शुरूहोना है और यदि उनके खिलाफ सरकारी लकड़ी की हेराफेरी से जुडे आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें दस वर्ष जेल की सजा हो सकती है। उन्होंने हालांकि आरोपों से इंकार करते हुए इसे विपक्ष को खामोश करने की क्रेमलिन की रणनीतिक का हिस्सा करार दिया है। उल्लेखनीय है कि रूस में वर्ष 2018 में अगले राष्ट्रपति चुनाव होंगे। पिछले वर्ष अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करने वाले पुतिन ने दोबारा चुनाव में उतरने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:06 AM
डल झील के शिकारे में मिला ब्रिटिश महिला का शव

श्रीनगर। श्रीनगर की डल झील में एक शिकारे में आज 24 साल की एक ब्रिटिश महिला का शव पाया गया। पुलिस ने बताया कि सारा एलिजाबेथ नाम की इस महिला का शव सुबह एक शिकारे में उसके कमरे में खून से लथपथ पाया गया। पुलिस को हत्या से पहले पीड़िता के साथ बलात्कार किए जाने का संदेह है क्योंकि उसके कपड़े फटे हुए थे। पुलिस ने बताया कि शिकारे के दूसरे कमरे में रह रहे नीदरलैंड के पर्यटक डेविट रिचर्ड (43) को घाटी से भागने की कोशिश करते हुए काजीगुंड में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरफ्तार किया गया। काजीगुंड श्रीनगर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक लैब के विशेषज्ञों का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:06 AM
गोवर्धन में रूसी दंपती को लूटा

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा कर रहे रूसी दंपती को दो युवकों ने लूट लिया । लुटेरे उनसे बैग छीन ले गए जिसमें सात हजार की नकदी और वीजा आदि जरूरी कागजात थे। पुलिस के अनुसार लारमोनोआ तथा उसका पति आॅक्सन शुक्रवार को अपने कुछ साथियों के साथ गिरिराज जी की परिक्रमा लगा रहे थे । जब वे अपने साथियों से कुछ पीछे रह गए तो दो अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे और धमकाते हुए बैग छीन ले गए । घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर अतुल श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे और घटना को सुलझाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व इसी सप्ताह बरसाना में भी विदेशी श्रद्धालुओं को लूटने का प्रयास किया गया था, लेकिन उन लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दो लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:09 AM
अरुणाचल, बांग्लादेश ने ब्रह्मपुत्र नदी जल प्रबंधन पर चर्चा की

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश और बांग्लादेश ने ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के बेहतर प्रबंधन के बारे में यहां एक बैठक में विचार विमर्श किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अरुणाचल प्रदेश के जल संसाधन विकास मंत्री नवलाई तिंगखत्रा ने भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त तारिक ए खान से यहां एक बैठक में नदी की तलहट से गाद निकालने और नदी के किनारों पर तटबंध बनाने के बारे में चर्चा की ताकि नदी में अंतर्देशीय जल परिवहन के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। सूत्रों ने कहा कि खान ने अरुणाचल प्रदेश और ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में बाढ़ की समस्या के एकीकृत और समग्र समाधान पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रह्मपुत्र का पानी चीन की तरफ चले जाने के मामले को लेकर बांग्लादेश भी चिंतित है। बैठक में बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री हबीबुर्रहमान खान भी मौजूद थे। बाद में उच्चायुक्त ने राज्यपाल जे जे सिंह से राजभवन में भेंट की और अंतर्देशीय परिवहन, ब्रह्मपुत्र नदी परियोजना और व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। राज्यपाल ने आपसी लाभ के लिए सहयोग, पनबिजली बंटवारे, जनसंपर्क और आर्थिक सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशने पर बल दिया। खान ने उपक्षेत्रीय सहयोग पर बल दिया और राज्यपाल को भारत, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के बीच ब्रह्मपुत्र एवं गंगा नदी घाटी के बारे में विचार के लिए प्रस्तावित बैठक की जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:09 AM
रोजगार और विकास का खाका पेश करने वाला होगा बजट: ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अगले सप्ताह कांग्रेस के पास भेजे जाने वाले वार्षिक बजट में मध्यम वर्ग को रोजगार और वृद्धि के लिए राजकोषीय तौर पर जिम्मेदार खाका होगा। उन्होंने कहा कि इस साल 5 लाख और पिछले तीन साल में 65 लाख नए रोजगार का सृजन हुआ। ओबामा ने कहा कि अगर हम मध्यम वर्ग के लिए रोजगार का सृजन करने वाले एक मजबूत आधार पर इस अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण जारी रखना चाहते हैं तो हमें बेहतर विकल्प पेश करने होंगे। राष्ट्रपति ने राष्ट्र को दिए अपने साप्ताहिक रेडियो सम्बोधन में कहा कि इस सप्ताह, मैं बजट कांग्रेस के पास भेजूंगा जिसमें मध्यम वर्ग के लिए रोजगार और विकास का खाका होगा। पिछले कई वर्षों से अमेरिका में देश के राजकोषीय घाटे में किसी भी कीमत पर कमी लाने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए निवेश बढ़ाने के बीच बहस चल रही है। इस पर ओबामा ने कहा कि उनके बजट में इस बहस पर विराम लग जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:12 AM
ओबामा ने 'सबसे सुंदर अटार्नी जनरल' टिप्पणी के लिए कमला हैरिस से मांगी माफी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया की एशियाई मूल की पहली महिला अटार्नी जनरल कमला हैरिस को देश की सबसे सुंदर अटार्नी जनरल कहने के लिए माफी मांगी है। हैरिस अमेरिका की पहली भारतीय मूल की अमेरिकी अटार्नी जनरल है। भारतीय मां श्यामला गोपालन और जमैका, अमेरिेकी मूल के पिता की बेटी कमला को लेडी बराक ओबामा भी कहा जाता है। ओबामा ने कल एक कार्यक्रम के दौरान हैरिस को देश की सबसे सुंदर अटार्नी जनरल कहकर नए विवादों को खड़ा कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक हैरिस और ओबामा बहुत पुराने और अच्छे दोस्त है और उन्होंने यह बयान देकर हैरिस की मेहनत को कमतर करने की कोशिश नहीं की थी। हैरिस ने भी ओबामा की इस टिप्पणी का विरोध नहीं किया, लेकिन कई महिला अधिकार संगठनों ने इसे गलत ठहराया और कहा कि ओबामा के इस बयान से यह पता चलता है कि वह भी महिला के काम को नहीं, बल्कि उसकी सुंदरता ही देखते है। ओबामा ने अपने इस बयान को वापस लेते हुए । हैरिस ने माफी मांग ली है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:13 AM
चरमपंथी समूह ने उम्मीदवारों पर कड़ी शर्तें लगार्इं

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान से लगे अशांत कबायली इलाके में एक सरकार समर्थक चरमपंथी समूह ने ‘गड़बड़ी मुक्त मतदान’ सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों पर ‘कठोर शर्तें’ लगाई हैं। अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए मुल्ला नजीर के तालिबान धड़े ने उम्मीदवारों को भरोसा दिलाया है कि वह मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहींकरेगा। बहरहाल, उसने दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी में आम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए कठोर शर्तें लगाई हैं। धड़े के मौजूदा नेता सलाउद्दीन अय्यूबी उर्फ बहवाल खान ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को क्षेत्र के मुख्य मार्किट रुस्तम बाजार के बाहर एक खुली जगह पर जनसभा करनी होगी। अय्यूबी ने उम्मीदवारों के साथ कल एक बैठक में कहा कि ‘लोकप्रिय वोट बैंक’ नहीं रखने वाले उम्मीदवारों को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार अय्यूबी ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने भाषणों में विरोधियों की ‘असभ्य आलोचना’ से परहेज करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:13 AM
बान ने कहा, मलाला है उम्मीद की प्रतीक

संयुक्त राष्ट्र। लड़कियों की शिक्षा के लिए संघर्ष कर रही पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के साथ वीडियो-वार्ता में भविष्य में नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभा कर दूनिया की सेवा का संकल्प जताया जबकि बान ने 14 साल की पाकिस्तानी किशोरी को ‘उम्मीद का प्रतीक’ करार दिया। बान के प्रवक्ता के अनुसार मलाला ने एक आॅनलाइन वीडियो वार्ता में कहा कि मैं चल सकती हूं। मैं बोल सकती हूं। मैं कुछ भी कर सकती हूं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के मुद्दे पर तालिबान के हमले का निशाना बनी नन्ही मलाला एक उम्मीद की एक प्रतीक, संयुक्त राष्ट्र की बेटी है। बान ने मलाला को कहा कि संयुक्त राष्ट्र हमेशा तुम्हारे और तुम जैसे अनेक लोगों के साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम किसी महिला को शिक्षित करते हैं तो हम एक परिवार को, एक समुदाय को और एक देश को शिक्षित करते हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:13 AM
विश्व महाशक्तियों और ईरान की बातचीत बेनतीजा

अल्माटी। ईरान के विवादास्पद परमाणु विस्तार कार्यक्रम को लेकर चिंतित विश्व महाशक्तियों और ईरान के बीच जारी बातचीत अभी तक बेनतीजा रही है। ईरान और विश्व की छह महाशक्तियां अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के बीच आज कजाख्स्तान के अल्माटी शहर में बातचीत का दूसरा और अंतिम दिन है। अपनी-अपनी बात पर अडे रहने के कारण कल दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। ईरान का परमाणु कार्यक्रम इजरायल और अन्य देशों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। ईरान के लाख कहने के बावजूद कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है, पश्चिमी देशों को यह आशंका है कि ईरान यह प्रयोग परमाणु बम बनाने के लिए कर रहा है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:14 AM
नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई, यातायात अस्तव्यस्त

हाजीपुर। बिहार के पूर्व मध्य रेलवे जोन अंतर्गत सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड पर नक्सलियों ने शनिवार तड़के विस्फोट कर घोसवर गांव के पास रेल पटरी को उड़ा दिया, जिसके कारण तीन घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात बाधित रहा। रेल सूत्रों के अनुसार लगभग आधा फुट पटरी टूटने के कारण सुबह इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। बाद में कर्मचारियों ने पटरी को दुरुस्त कर लिया और परिचालन शुरू हो गया। नक्सलियों की इस हरकत के कारण इस रेलखंड पर लगभग 10 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:14 AM
इंजन का ब्रेक फेल, बड़ा हादसा टला

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी रेलवे स्टेशन पर पेसेंजर ट्रेन के इंजन का ब्रेक फेल होने के बाद पेड़ से टकरा कर रूक जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार नेरोगेज पर चलने वाली रायपुर-धमतरी ट्रेन सबह धमतरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद हर बार की तरह ट्रेन के इंजन को अलग करके विपरीत दिशा में ले जाकर दूसरे छोर से जोड़ना था। इंजन को जब यात्री डिब्बों से अलग कर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पटरी बदलते समय इंजन का ब्रेक फेल हो गया और वह आगे बढ़ते हुए पेड़ से टकरा कर जमीन में धंस गया। इंजन के पटरी के पास कब्जे वाली बस्ती में नहीं घुसने से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान पटरी के पास की एक झोपड़ी की टीन और एक साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:14 AM
बस खड्ड में गिरी, 20 यात्री जख्मी

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र में एक बस के अनियंत्रित होकर एक खड्ड में गिरने से उसमें सवार 20 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि सिकन्दरपुर-बलिया मार्ग पर मनियर से बलिया जा रही एक निजी बस स्टेयरिंग खराब हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खड्ड में जा गिरी और 20 यात्री जख्मी हो गए।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:15 AM
रसायन कारखाने में आग से चार लोग झुलसे

लुधियाना। लुधियाना के समराला चौक स्थित एक रसायन कारखाने में आग लगने से चार लोग झुलस गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:15 AM
कैदी ने जेल में लगाई फांसी

सीतापुर। उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल सूत्रों ने बताया कि तिहरे हत्याकांड मामले में सीतापुर जेल में बंद कुलदीप (21) का शव बैरक संख्या 42 में सुबह साढे चार बजे गमछे से बने फंदे से लटकता पाया गया। उन्होंने बताया कि कुलदीप को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि कुलदीप हत्या के जिस मामले में जेल में बंद था उसी मामले में जीवनलाल, सोनेलाल, कमलेश तथा ओमप्रकाश नामक व्यक्ति भी उसी जेल में बंद हैं और उन्हीं लोगों ने कुलदीप की हत्या की है। हालांकि जेल प्रशासन यह कहते हुए इससे इन्कार कर रहा है कि जिन चार कैदियों पर आरोप लगाया जा रहा हैं, वे दूसरी बैरक में बंद थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:16 AM
कश्मीर सहित विश्व के कई हिस्सों में भूकंप

नई दिल्ली/श्रीनगर। कश्मीर घाटी में शनिवार सुबह भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार सुबह चार बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप से पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकले गए। भूकंप का केद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वत था।

इंडोनेशिया का प्रांत हिला :
पूर्वी इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत शनिवार को 7.1 तीव्रता के एक जबरदस्त भूकंप से हिल गया। भूकंप से दहशतजदा लोग घर छोड़कर सड़कों पर आ गए। यूएस जियोलोजिकल सर्वे ने कहा कि जान-माल के किसी नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है। भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजकर 42 मिनट पर आया। भूकंप का केन्द्र 75 किलोमीटर की गहराई में है। स्थानीय भूकंप वैज्ञानिकों ने भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी है। भूकंप के बाद सूनामी के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इंडोनेशिया की भूकंप सम्बंधी एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप जमीन पर आया है, सूनामी का कोई खतरा नहीं है।

रूस में भी झटके :
चीन और उत्तर कोरिया की सीमा के पास रूस में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई। अमेरिकी भूसर्वेक्षण विभाग के अनुसार रूस के दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर में व्लादिवोस्तोक बंदरगाह में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:18 AM
आरजेएस परीक्षा अब हाईकोर्ट करेगा आयोजित
अब तक आरपीएससी आयोजित करती थी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

जयपुर। प्रदेश में भविष्य में राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) की परीक्षा राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है। अभी तक आरजेएस की परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित की जाती रही है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की अनुपालना में विधि विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में स्थापित किए गए परीक्षा प्रकोष्ठ में तीन पदों के क्रमोन्नयन एवं 57 नए पदों के सृजन पर सहमति दे दी है। इस संबंध में विधि विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा था।

5 विशेष अदालतों के लिए 20 पद सृजित
इनके अलावा वित्त विभाग ने बीस अन्य नए पदों के सृजन की सहमति दी है। लिटिगेशन के प्रस्ताव पर यह स्वीकृति दी गई है। इसमें महिला अत्याचार से संबंधित नवसृजित की जाने वाली 5 विशेष अदालतों के लिए ये पद मंजूर किए गए हैं। ये विशेष अदालतें अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर शहर एवं उदयपुर में खोली जाएंगी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:18 AM
केन्द्र सरकार को कोई खतरा नहीं : खुर्शीद

फर्रुखाबाद। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि केन्द्र सरकार पर कोई खतरा नहीं है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। खुर्शीद ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दोनों ही बुजुर्ग हैं जो एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। इससे केन्द्र सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। वैसे किसी भी मसले पर सोच समझकर ही केन्द्र सरकार पर उंगली उठाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद के चालू सत्र में लोकपाल एवं खाद्य सुरक्षा विधेयक लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां डॉ. जाकिर हुसैन ट्रस्ट का पुनरोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां दूरदृष्टि एवं अच्छे संकल्प के साथ शुरुआत की जाती है वहां परिणाम भी अच्छा होता है। फिल्म अभिनेता संजय दत्त प्रकरण पर उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत का जो फैसला आया है कानून उसपर अपना काम करेगा। वैसे संजय दत्त अपनी सजा माफी के लिए राज्यपाल तथा राष्टñपति के पास दया याचिका भेज सकते हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:20 AM
शहीद हेमराज की विधवा से दस लाख रुपए की ठगी
बैंक से मिले वीडियो फुटेज से की जा रही है पहचान की कोशिश

मथुरा। पाकिस्तानी सीमा पर शहीद हुए हेमराज की पत्नी से शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति फौजी बनकर दस लाख रुपए ठग ले गया। पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 25 वर्षीय एक व्यक्ति शहीद हेमराज के शेरनगर-खैरार गांव में उसके घर पहुंचा। उसने अपना नाम अमित कुमार तथा खुद को हाथरस निवासी बताया। उसने अपना परिचय दिल्ली स्थित सेना भवन के एक कर्मी के रूप में दिया और शहीद की विधवा धर्मवती से कहा कि उसने आर्थिक मदद के रूप में मिले सारे पैसे अपने नाम से ही जमा कर रखे हैं। इसलिए उन पर सरकारी कर लग सकता है। इसलिए वह कुछ राशि बच्चों के नाम से तथा कुछ राशि अपने पास नकद रख ले तो ऐसा होने से बचा जा सकता है। इस पर धर्मवती, अपने चचिया ससुर गजेन्द्र सिंह तथा देवर भगवान सिंह को लेकर उक्त कथित फौजी के साथ छाता कस्बे में स्थित स्टेट बैंक की शाखा पहुंची। वहां उसने अपने खाते से 20 लाख रुपए निकाले। इनमें से उसने अपनी बच्ची के नाम से दस लाख रुपए की एफडी करा दी तथा शेष दस लाख रुपए निकालकर सभी व्यक्ति गांव की ओर लौट लिए। धर्मवती के चचिया ससुर गजेन्द्र और देवर भगवान सिंह अलग बाइक पर थे तथा वह स्वयं उक्त फौजी के साथ उसकी बाइक पर आ रही थी। रुपए से भरा बैग भी उसी के पास था। रास्ते में बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने कथित फौजी दस लाख रुपए से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। धर्मवती की तहरीर पर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि बैंक से वीडियो फुटेज मंगाकर जांच की जा रही है। जैसा कि बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला कथित फौजी भी वीडियो फुटेज में नजर आया है, उसकी पहचान के प्रयास किए जाएंगे।
पहले भी हो चुके दो प्रयास :
यादव ने बताया कि अनुकंपा राशि मिलने के बाद पहले भी इस प्रकार के दो प्रयास किए जा चुके हैं। एक बार गैस एजेंसी के नाम पर तथा दूसरी बार फर्जी चेक बनाकर शहीद की विधवा के खाते से पैसा निकालने की कोशिश की गई थी, जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर बचा लिया। यादव ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है। अपराधी के गिरफ्त में आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:20 AM
ठाणे में इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हुई

ठाणे। शहर के शिल फाटा इलाके में सात मंजिला एक इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 तक पहुंच गई है और राहतकर्मी लगातार बचाव एवं राहत कार्य में लगे हैं। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष (आरडीएमी) के सूत्रों के अनुसार हादसे में मारने वाले 72 लोगों में 33 पुरुष, 22 महिलाएं और 17 बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में घायल 60 लोगों में से 36 लोगों को ठाणे, कलवा तथा मुम्ब्रा स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को मुम्बई के जेजे और सायन अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि करीब 30 घंटे तक फंसी रही 65 वर्षीय महिला कुतिबी शेख को बचा लिया गया। उसे बीती रात यहां के सीएसएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अब स्थिर है। हादसे में बची एक और पीड़ित शबनम ने बताया कि उसके मोबाइल पर कल अपराह्न करीब तीन बजे एक अध्यापिका ने फोन कर कहा कि वह छह-सात छात्रों के साथ फंसी है, लेकिन इसके बाद संपर्क टूट गया। अध्यापिका और छात्रों की हालत के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:20 AM
राजा भैया और अक्षय प्रताप पर हत्या की साजिश का मुकदमा

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया तथा उनके भाई विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. के. राय ने शनिवार को यहां बताया कि संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखपेड़ा गांव निवासी बसपा नेता एवं बाबागंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज शुक्ल के करीबी सहयोगी दिवाकर तिवारी ने साजिश रचने के आरोप में शुक्रवार देर रात राजा भैया तथा उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि तिवारी की तहरीर पर चार अन्य लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। राय ने बताया कि तिवारी का कहना है कि शुक्रवार रात मोटरसाइकिल से पहुंचे चार असलाधारी लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके रिश्तेदार पंकज को पीटा। उसका कहना है कि वारदात के वक्त वह घर पर नहीं थे, लेकिन उनका दावा है कि हमलावरों के निशाने पर वह खुद थे। उन्होंने बताया कि तिवारी राजा भैया के खिलाफ अपहरण के एक मुकदमे में गवाह है और उसने तहरीर में आरोप लगाया है कि राजा भैया और अक्षय प्रताप के कहने पर ही वह हमला किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि राजा भैया गत दो अप्रैल को मारे गए कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की हत्या के मामले में भी कत्ल की साजिश रचने का आरोपी है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:21 AM
अदालत में पेश नहीं होने पर पाटकर पर 15 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की कार्यकर्ता मेधा पाटकर और अहमदाबाद स्थित एक गैर सरकारी संगठन के प्रमुख द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दाखिल मानहानि याचिकाओं के मामले की सुनवाई के दौरान पाटकर के पेश नहीं होने पर उन पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राजिन्दर सिंह ने पाटकर और नेशनल कॉंसिल फार सिविल लिबर्टीज के अध्यक्ष वी के सक्सेना द्वारा दाखिल तीन मानहानि याचिकाओं में से प्रत्येक में 5000 रुपए का जुर्माना लगाया। पाटकर अदालत में पेश नहीं हुर्इं थीं। दोनों पिछले 13 साल से कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं। अदालत ने हालांकि एक दिन के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होने सम्बंधी पाटकर के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। अदालत ने पाटकर को 17 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि आरोपी (पाटकर जो शिकायतकर्ता भी हैं) लगभग हर तारीख को अनुपस्थित रही हैं, प्रत्येक मामले में 5,000 रुपए के जुर्माने के साथ छूट (निजी तौर पर उपस्थिति से) की अनुमति दी जाती है। न्यायाधीश ने कहा कि यह मामला आज के लिए निर्धारित किया गया था और यह निर्देश था कि पाटकर तथा सक्सेना समझौता करेंगे और अपने मतभेदों को दूर करते हुए एक दूसरे के खिलाफ दाखिल मानहानि याचिकाएं वापस ले लेंगे। लेकिन अदालत के समक्ष ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं है। अदालत ने 10 जनवरी को दोनों पक्षों को अपने मतभेद भुलाकर एक दूसरे के खिलाफ दाखिल मानहानि याचिकाएं वापस लेने की सलाह दी थी। पाटकर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की छूट दिए जाने का अनुरोध करते हुए पाटकर के वकील ने कहा कि वह मुंबई में गुरू कृपा सोसाइटी को गिराए जाने के खिलाफ भूख हड़ताल पर हैं। उनके आवेदन का विरोध करते हुए सक्सेना के वकील महिपाल अहलूवालिया ने कहा कि उनके मुवक्किल वर्ष 2000 से लगभग हर तारीख को अहमदाबाद से यहां तक की यात्रा कर उपस्थित हुए हैं। वहीं पाटकर 48 मौकों में से सिर्फ 10 बार उपस्थित हुर्इं हैं। इस बीच सक्सेना ने उनके खिलाफ शिकायत को खारिज करने के लिए आवेदन दिया जिस पर सुनवाई के लिए अदालत ने 17 जुलाई की तारीख तय की है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:58 AM
सीटू सम्मेलन में कई प्रस्तावों को पारित किया गया

कन्नूर (केरल)। सीटू के अखिल भारतीय सम्मेलन में कई सारे प्रस्तावों को आज पारित किया गया जिसमें से एक समाज के हर तबके से भारी विरोध के बावजूद एक कार्यकारी आदेश के जरिये खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देने के लिए संप्रग सरकार की भर्त्सना की गई है। सीटू के अध्यक्ष ए के पद्मनाभन ने संवाददाताओं से कहा कि खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तथा देश के खुदरा कारोबार क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय खुदरा कंपनियों का प्रवेश करोड़ों की संख्या में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, किसान, बेरोजगार युवाओं और व्यापक रूप से उपभोक्ता नागरिकों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे। श्रमिक महिलाओं के बीच सीटू की जिम्मेदारी के एक अन्य प्रस्ताव में श्रमिक महिलाओं के बीच अपने कामकाज को बढाने और उसे सुदृढ बनाने की प्रतिबद्धताओं को सम्मेलन में दोहराया गया। यह काम सीटू ने लगभग 35 वर्ष पहले शुरु किया था। प्रस्ताव में कहा गया है कि सीटू ने वर्ष 1979 के बाद से श्रमिक महिलाओं को संगठित करने की दिशा में पर्याप्त प्रगति की है। वर्ष 1979 में सीटू ने चेन्नई में कामकाजी महिलाओं का पहला अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया था और श्रमिक महिलाओं के लिए अखिल भारतीय समन्वय समिति की स्थापना की थी। इसमें कहा गया है कि उस समय सीटू में महिला सदस्यों की सदस्यता सात प्रतिशत से कम थी जो वर्ष 2011 में 31.96 प्रतिशत हो गई है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 12:59 AM
बीएसएफ ने गिरफ्तार पाकिस्तानी को पाक अधिकारियों को सौंपा

जालंधर। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के सिंगोके से शुक्रवार की शाम पकडे गए पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने आज पूछताछ के बाद शाम चार बजे पाक अधिकारियों को सौंप दिया । सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर पी एस जसवाल ने आज बताया कि शुक्रवार की शाम फ्रंटियर के जवानों ने गुरदासपुर सेक्टर के सिंगोके से एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आने पर पकडा था । पूछताछ के बाद आज उसे पाक अधिकारियों के हवाले कर दिया गया । जसवाल ने बताया कि बल के चौकस जवानों ने कल शाम साढे सात बजे मोहम्मद आजिम को गिरफ्तार किया था । वह गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था । वह पाकिस्तान के नारोवाल जिले के दरियां गाव के मोहम्मद सलीम का बेटा है । उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ में पता चला कि वह गलती से सीमा पार कर गया था । उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक चीजें बरामद नहंी हुईं । आज शाम चार बजे उसे पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया । उप महानिरीक्षक ने यह भी बताया कि इस साल यह पांचवा मौका है जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटा दिया है ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:00 AM
बसपा नेता की थाने में पिटाई

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक स्थानीय नेता की कुछ लोगों ने सम्पत्ति विवाद को लेकर थाने में पिटाई करके घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सम्पत्ति के विवाद को सुलझाने के लिये पुलिस स्थानीय बसपा नेता तथा भेटुआ के ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश तिवारी तथा दूसरे पक्ष को थाने लायी थी। इस बीच बात बढने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तिवारी की पिटाई कर दी। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तिवारी का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उसे मारपीट रहे थे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:05 AM
अकेले, बिना रुके 150 दिनों में पृथ्वी का चक्कर लगाकर लौटे अभिलाष
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वागत किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26380&stc=1&d=1365278719

मुंबई। अकेले और बिना रुके तकरीबन 150 दिनों में पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाकर आए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कोमोडोर अभिलाष टॉमी का आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वागत किया। लेफ्टिनेंट कोमोडोर अभिलाष का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘150 से ज्यादा दिनों तक अकेले, बिना रुके और बिना किसी मदद के संसार के सबसे जोखिम भरे महासागरों में इतना लंबा सफर तय करना निश्चित तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है ।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह दुर्लभ उपलब्धि समर्पण, दृढसंकल्प की भावना और व्यक्ति के साथ-साथ उस संगठन के साहस को दर्शाता है जिसकी वह नुमाइंदगी करते हैं ।’ पिछले साल 01 नवंबर को ‘गेटवे आफ इंडिया’ से अपना सफर शुरू करने के बाद लेफ्टिनेंट कोमोडोर अभिलाष अपनी ‘आईएनएसवी म्हादेई’ नामक नौका से आज फिर उसी जगह लौटे । मुखर्जी ने कहा कि अकेले पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाना शारीरिक तौर पर काफी दुष्कर काम तो है ही, साथ ही साथ इसमें नौवहन मौसम विज्ञान और नौका के रखरखाव की भी बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए । राष्ट्रपति ने कहा, ‘पृथ्वी का चक्कर लगाने वाले :सर्कमनेविगेटर: को न केवल जोखिम भरे समुद्रों में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं बल्कि उसे जिंदगी के अकेलेपन और कई ऐसी चीजों से भी जूझना पड़ता है जिसके असर का आकलन नहीं किया जा सकता । समुद्र में 9-10 मीटर उंची लहरों और 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं से भी उसे जूझना होता है ।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि लेफ्टिनेंट कोमोडोर अभिलाष की यह उपलब्धि समुद्र के सफर पर जाने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होगी । उनकी यात्रा ने भारत को उन चुनिंदा देशों की फेहरिस्त में शामिल कर दिया है जिनके नागरिक ऐसी साहसिक यात्रा करने में कामयाब रहे हैं ।’ अपने स्वागत पर प्रतिक्रिया देते हुए लेफ्टिनेंट कोमोडोर अभिलाष ने कहा, ‘यह 14 साल पुराना सपना पूरा होने जैसा है । इसमें चार साल का वक्त लगा । कई लोगों के प्रयास से यह यात्रा सफल हो पायी है ।’ मोहम्मद आलम नामक अपने सहयोगी की ओर इशारा करते हुए लेफ्टिनेंट कोमोडोर अभिलाष ने कहा, ‘इन 150 दिनों में मैंने सबसे ज्यादा इनकी कमी महसूस की।’ नौसेना प्रमुख एडमिकरल डी के जोशी ने कहा कि मुखर्जी ने ही तत्कालीन रक्षा मंत्री के तौर पर ‘सागर परिक्रमा परियोजना’ को मंजूरी दी थी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:07 AM
संप्रग सरकार के खिलाफ और आंदोलन की तैयारी : एआईटीयूसी

तिरुवनंतपुरम। केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की तैयारी की घोषणा करते हुए भाकपा समर्थिन एआईटीयूसी ने आज कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ और संयुक्त आंदोलन किया जाएगा क्योंकि कुछ महीने पहले राष्ट्र व्यापी हड़ताल के दौरान सामने आए लोगों के ‘गुस्से’ के बावजूद केंद्र सरकार ने ‘जनविरोधी’ नीतियों को आगे बढाना जारी रखा है। यहां एआईटीयूसी के तीन दिवसीय आम सभा को संबोधित करते हुए इसके महासचिव गुरु दास दासगुप्ता ने कहा कि बार बार तेल की कीमतें बढाना और चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करन दर्शाता है कि सरकार लोगों के गुस्से से सबक लेने की इच्छुक नहीं है। भाकपा नेता ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ना केवल ‘पूंजीवादी’ आर्थिक नीतियों को आक्रामक तरीके से लागू करने पर तुली है, बल्कि उसने भारत द्वारा कई दशकों से अपनाई जा रही स्वतंत्र विदेश नीति भी छोड़ दी है। उन्होंने कहा, ‘इससे पहले भारत ने कभी भी ऐसी सरकार नहीं देखी जो पूरी तरह से उद्योग क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हो और जिसने सभी मानवीय मूल्यों को नष्ट कर दिया हो। उनका विश्वास है कि भारत केवल शोषणवादी पूंजीवादी व्यवस्था का पोषण कर और लोगों का दमन करके तरक्की कर सकता है।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:08 AM
वोडाफोन कर विवाद मामले के निपटान के बाद आयकर कानून में संशोधन किया जाएगा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि वोडाफोन के साथ 11,200 करोड़ रुपये कर कर विवाद निपट जाने के बाद सरकार आयकर कानून में संशोधन करने का प्रस्ताव करेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संसद के मौजूदा बजट सत्र में इस प्रकार का संशोधन लाये जाने की संभावना कम ही है। चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आयकर कानून में संशोधन जरूरी है। सवाल है हम इसे कब आगे बढाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रस्ताव यह है कि पहले वोडाफोन विवाद का संभावित हल निकलने दीजिए और तब संशोधन प्रस्ताव संसद में पेश किया जाए....।’ ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी उच्चतम नयायालय में कर मामले में कानूनी लड़ाई जीत गयी थी, पर सरकार ने पूर्व की तारीख से आयकर कानून में संशोधन किया ताकि इस मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय के प्रभाव को समाप्त किया जा सके। उसके बाद आयकर विभाग ने जनवरी में वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी को पत्र जारी कर ब्याज के साथ 11,217 करोड़ रुपये का कर भुगतान करने को कहा। हालांकि वोडाफोन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उसका भारत सरकार से कुछ भी लेना-देना नहीं है। शुरू में वोडाफोन मामले में भारत को अंतरराष्ट्रीय पंचाट में ले जाना चाहती थी लेकिन बाद में मामले में सुलह का प्रस्ताव दिया। केंद्रीय मंत्रिमंडल इस पर निर्णय करेगा। चिदंबरम ने कहा, ‘मंत्रिमंडल नोट पर प्रतिक्रिया मिल जाती है, उसे मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:08 AM
राष्ट्र से इतर तत्वों के सहारे आतंकवाद प्रायोजित करने पर चिंता जतायी प्रणब ने

मुंबई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘राष्ट्र से इतर तत्वों’ के जरिए आतंकवाद को प्रायोजित किए जाने की प्रवृत्ति पर आज चिंता जताई। प्रणब ने कहा कि किसी राष्ट्र की सामाजिक और आर्थिक बेहतरी न सिर्फ व्यापार के मामले में समुद्र से जुड़ी होती है बल्कि समुद्र में उसकी सुरक्षा को पेश आने वाली चुनौती से भी जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि समूचे समुद्र में राष्ट्र से इतर तत्वों के जरिए आतंकवाद को प्रायोजित किया जाना पूरे राष्ट्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है। राष्ट्रपति ने ‘सागर परिक्रमा-2’ के समापन के मौके पर एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है। शांति के साथ सह अस्तित्व की हमारी प्रतिबद्धता का मतलब कमजोरी नहीं है बल्कि यह इस परिपक्व समझ पर आधारित है कि सिर्फ शांति ही किसी राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लक्ष्यों को हासिल करा सकती है। राष्ट्रपति ने कहा कि हालांकि शांति सिर्फ मजबूत स्थिति से आ सकती है। मुखर्जी ने कहा कि यदि हमारी समुद्री सीमा और संपत्ति सुरक्षित होगी तभी हम सतत उच्च संवृद्धि हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा स्थिति से जाहिर होता है कि नौसेना एक अहम भूमिका निभाती है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:09 AM
चीन में बर्डफ्लू के खिलाफ अभियान तेज, कुल 18 मामलों की पुष्टि

बीजिंग। बर्डफ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद चीन के हांगझू शहर ने भी आज कुक्कुट उत्पाद के कारोबार पर रोक लगा दी गई और मुर्गियों का सफाया शुरू कर दिया गया। शंघाई में कल ही यह कदम उठाया गया था। बर्डफ्लू के एच7एन9 विषाणु के चलते अब तक देश में छह लोगों की मौत हो चुकी है और इसके कुल 18 मामलों की पुष्टि की गई है। एच7एन9 संक्रमण का दूसरा पुष्ट मामला झेचियांग प्रांत में पाया गया। उसके पीड़ित ने शांगचेंग जिले के बिनशेंग एग्रिकल्चर एंड साइडलाइन प्रोडक्ट्स मार्किट से खरीदा गया बटेर खाया था। हांगझू के रोग नियंत्रण एवं निर्मूलन केन्द्र ने बाजार के बटेरों में बर्डफ्लू के विषाणु पाए। विषाणु के नमूने फिर से पुष्टि के लिए राष्ट्रीय केन्द्र भेजे गए हैं। इस बीच, समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि कुक्कुटों के सफाए का काम आज सुबह शुरू हुआ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:09 AM
केजरीवाल ने अनशन तोड़ा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने बिजली और पानी के बढे हुए बिल के खिलाफ अपना अनिश्चितकालीन अनशन आज 15 वें दिन समाप्त कर दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके विरोध प्रदर्शन ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बिजली और पानी को चुनावी मुद्दा बना दिया है जिसमें कांग्रेस और भाजपा का सफाया होगा। सुंदरनगरी में अपना उपवास तोड़ने के बाद उन्होंने दावा किया कि लोग कांग्रेस और भाजपा दोनों से उब गए हैं। उन्होंने कहा, ‘चुनाव में इन पार्टियों का सफाया हो जाएगा। मेरे उपवास का क्या नतीजा है। इसने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी चुनाव बिजली और पानी के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। केजरीवाल के उपवास के दौरान 29 मार्च को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी उनसे मिलने आए थे और उनसे उपवास तोड़ने की अपील की थी। बाद में केजरीवाल को सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय और मेधा पाटकर का भी समर्थन मिला था। लोकपाल विधेयक पर उनके रुख और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीति में प्रवेश करने के मुद्दे पर उनके बीच मतभेद थे। उन्होंने दिल्ली में निजी बिजली कंपनियों के कैग आॅडिट की आवश्यकता पर जोर दिया।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:10 AM
चिंतन शिविर: लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करेगा शिरोमणि अकाली दल

संगरूर (पंजाब) । पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि शिरोमणि अकाली दल..भाजपा गठबंधन का चिंतन शिविर लोकसभा चुनाव के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा जबकि कांग्रेस ने यह कहते हुए सत्तारूढ दल पर हमला किया कि उनके पास गोवा में बैठक आयोजित करने के लिए ‘काफी पैसा’ है। बादल ने कहा कि गोवा में कल से शुरू होने वाले ‘चिंतन शिविर’ में अगले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होने कहा कि गठबंधन सहयोगी ना केवल अपनी सरकार के कामकाज का आत्मविश्लेषण करेंगे बल्कि गठबंधन की कमजोरियों को दूर करके उसका आधार मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बैठक में आगामी चुनाव के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि कांग्रेस को राज्य से बुरी तरह से पराजित करके केंद्र में राजग सरकार के गठन का रास्ता साफ किया जा सके।’ इस बीच पंजाब कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने गोवा में बैठक आयोजित करने के लिए शिरोमणि अकाली दल..भाजपा सरकार की यह कहते हुए आलोचना की कि उनके पास गोवा में चिंतन शिविर आयोजन पर खर्च करने के लिए काफी पैसा है, ‘लेकिन मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पंजाब में ज्वलंत समस्याओं को हल करने को लेकर चिंतित नहीं हैं।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:10 AM
ब्रिटेन ने मेधावी स्नातकों के लिए आव्रजन नियमों में ढील दी

लंदन। ब्रिटेन ने भारतीयों सहित विदेशी विद्यार्थियों के एक वर्ग के लिए आव्रजन नियमों में आज ढील दे दी। ये ऐसे विद्यार्थी हैं जो ब्रिटेन में रहकर काम करना चाहते हैं। ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने ‘प्रतिभाशाली और उत्कृष्ट प्रतिभा के धनी लोगों को ब्रिटेन की ओर आकर्षित करने के लिए’ कई सुधारों की घोषणा की है जो आज से प्रभावी हो गए। सरकार ने ‘ग्रैजुएट एंतरप्रेन्योर प्रोग्राम’ में बदलाव किया है जिससे एमबीए करने वाले 1,000 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद 12 महीने तक ब्रिटेन में रहकर काम करने की अनुमति होगी। पीएचडी पूरा करने वाले सभी स्नातक विद्यार्थियों को भी और एक साल के लिए ब्रिटेन में रहने और कुशल काम तलाशने या उद्यम लगाने की अनुमति होगी। ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री मार्क हार्पर ने कहा, ‘हम एक ऐसी आव्रजन प्रणाली बना रहे हैं जो राष्ट्रहित में काम करे और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सहयोग करे। साथ ही यह देश की लोक सेवाओं की रक्षा करे।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:11 AM
चालू खाते का विशाल घाटा चिंताजनक : सुब्बाराव

बेंगलूर। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आज इन आशंकाओं को खारिज किया कि देश 1991 के किस्म के आर्थिक संकट की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के समक्ष उस तरह के भुगतान संतुलन की स्थिति पैदा होने की संभावना नहीं है, भले ही चालू खाते का विशाल घाटा चिंता का कारण है। फेडरेशन आफ कर्नाटक चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुब्बाराव ने कहा, ‘ऐसी आशंका नहीं है कि हमें 1991 जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा क्योंकि हम आगे बढ चुके हैं। भारत काफी उदार अर्थव्यवस्था है, हम दुनिया से जुड़े हैं, हमारी विनिमय दर बाजार द्वारा तय होती है और हमारे वित्तीय बाजार परिपक्व हैं।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:11 AM
बड़े पैमाने पर छात्रा का अश्लील एमएमएस प्रसारित करने लिए एक व्यक्ति गिरफ्तार

बर्दवान (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में बर्दवान जिले के भाटर से एक कालेज छात्र को उसी क्षेत्र की एक कालेज छात्रा का अश्लील एमएमएस बड़े पैमाने पर भेजने के लिए आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मंतेश्वर में चंद्रपुर कालेज के तृतीय वर्ष के छात्र जगन्नाथ घोष को सुबह कछघड़िया गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि एमएमएस को गत कुछ समय से मोबाइल फोन और भाटर क्षेत्र स्थित कम्प्यूटर दुकानों से प्रसारित किया जा रहा था और लड़की के पिता को इसकी जानकारी हुई। एमएमएस देखने के बाद उसे संदेह हुआ कि उसमे दिखने वाली लड़की उसकी बेटी है और उसने उससे पूछताछ की। लड़की ने दावा किया कि एमएमएस बनाने के लिए उसका चेहरा अन्य महिला के चित्र पर लगा दिया गया है। इसके बाद लड़की के पिता ने कल भाटर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:12 AM
सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन में आयेगा बदलाव : अन्ना

जींद। देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये अपने आंदोलन को आगे बढाते हुये देशभर में अलख जगाने निकले गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि सत्ता परिवर्तन से कुछ होने वाला नहीं है और व्यवस्था परिवर्तन करना बेहद जरूरी है । हजारे ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब देशवासी कहेंगे असली जनलोकपाल लाओ नहीं तो जाओ । उन्होने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है । हजारे आज अपनी ‘जनतंत्र यात्रा’ के तहत जींद मे संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही । उन्होंने कहा वर्तमान सरकार कहती है देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करनी है तो विदेशी कंपनियों को भारत लाना होगा जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इसी बात के लिये कहते थे कि देश की अर्थव्यवस्था बदलनी है तो गांवों की नीति बदलनी होगी । गांधी जी कहते थे कि देश की 80 प्रतिशत जनता गांवों में बसती है । हजारे ने कहा कि डीजल, पेट्रोल और भूजल समेत तमाम आवश्यक वस्तुओं के दोहन से विकास का सपना देख रहे हैं जो सही मायने में विकास नहीं और कभी भी विनाश हो सकता है । उन्होंने कहा अगर भ्रष्टाचार मिटाना है तो जो वस्तु अपनी नहीं है उस पर हक जताना छोड़ दो । हजारे ने कहा कि उनकी 75 वर्ष की आयु में कोई दाग नहीं और देश का भला करने के लिये उन्हें बहुत अपमान झेलना पड़ा है । अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों ने यहां रात्रि विश्राम किया । डाक्टरों ने अन्ना की जांच कर उन्हें आराम करने की सलाह दी । डाक्टरों ने कहा कि थकान की वजह से अन्ना को दिक्कत बनी हुई है । इससे पहले अन्ना हजारे ने आज सुबह शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजली दी । उन्होंने कहा कि उनकी सेहत भले ही खराब है लेकिन उनकी यात्रा जारी रहेगी । उसके बाद अन्ना टीम ने हिसार की सीमा में प्रवेश किया । उनका रात्रि विश्राम सिरसा में होगा ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:21 AM
सरकार को एक सैन्य इकाई की तरह चलाने की जरूरत: वी के सिंह

जींद (हरियाणा)। पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने कहा है कि देश को एक ऐसी व्यवस्था की जरूरत है जहां सरकार को एक सैन्य इकाई की तरह चलाया जाए जिसके लिए राष्ट्र किसी जाति या धर्म से उपर होता है । सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अगुवाई में हो रही ‘जनतंत्र यात्रा’ के तहत कल रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने यहां कहा, ‘देश में गरीबी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है । उन्हें खत्म करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं.... देश को एक ऐसी व्यवस्था की जरूरत है जहां सरकार को एक सैन्य इकाई की तरह चलाया जाए जिसके लिए राष्ट्र का महत्व सबसे उपर है और किसी जाति या धर्म की बारी इसके बाद आती है ।’ पूर्व थलसेनाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने सियासी फायदे की खातिर लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटा है । अस्वस्थ होने की वजह से हजारे ने इस सभा की अध्यक्षता नहीं की । जनरल सिंह ‘जनतंत्र यात्रा’ के तहत 31 मार्च से ही हजारे के साथ पंजाब और हरियाणा का दौरा कर रहे हैं । कल शाम यह यात्रा जींद जिले के करसिंधु गांव पहुंची । जनरल सिंह ने लोगों से अपील की कि इस साल सितंबर में नयी दिल्ली में होने वाली ‘जन संसद’ में शामिल हों और भ्रष्ट तथा राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ मिलकर लड़ें ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:24 AM
काटजू ने टाइम्स आफ इंडिया को माफीनामा छापने को कहा

हैदराबाद। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की शिकायत पर प्रमुख अंग्रेजी अखबार टाइम्स आफ इंडिया को माफीनामा प्रकाशित करने का आदेश दिया है। कृषि विभाग मे आयुक्त और निदेशक वी ऊषा रानी ने टाइम्स आफ इंडिया के हैदराबाद संस्करण के संपादक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर सुनवाई करने के बाद न्यायमूर्ति काटजू ने यह आदेश दिया। अखबार ने अपनी रिपोर्ट मे कहा था कि एक अन्य आईएएस अधिकारी सुश्री शैलजा रमैयर ने टेडर फाइल पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया था और वह छुट्टी पर चली गयी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक सुश्री रानी ने नियमो के खिलाफ इस टेंडर पर हस्ताक्षर किए थे। सुश्री रानी ने कहा कि उन्होने जब यह रिपोर्ट देखी तो उन्हे झटका लगा। इस रिपोर्ट के बाद उनके जूनियर अधिकारी भी उन्हे शक की नजरो से देखने लगे और उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। सुश्री रानी ने कहा कि उन्होने तुरंत अखबार के दफतर मे फैक्स भेजकर अपनी सफाई दी। न्यायमूर्ति काटजू ने दोनो पक्षो की दलीले सुनने के बाद टाइम्स आफ इंडिया को आदेश दिया कि वह सुश्री रानी का पक्ष और माफीनामा प्रकाशित करे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:26 AM
युवक ने चुंबन के आरोप में जुर्माने के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीती

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने उस व्यक्ति को सबूत के अभाव में आरोपमुक्त कर दिया है जिन पर आरोप था कि उन्होंने एक लड़की को विदा करते समय उसे चूम लिया था और पुलिस ने इसके लिए जुर्माना लगाया था। अदालत ने कुबेर सरूप को आरोपमुक्त कर दिया है। यह घटना पिछले साल फरवरी में हुयी थी। प्रोडक्शन हाउस चलाने वाले सरूप ने कहा कि उन्होंने लड़की को बांद्रा में कार्टर रोड पर विदा करने से पहले उसका चुंबन लिया। उन्होंने कहा कि लड़की ने इस पर गौर नहीं किया लेकिन पुलिस ने इस पर आपत्ति जतायी और बंबई पुलिस कानून की धारा 110 के तहत आरोप लगाया। सरूप ने कहा कि एक पुलिसकर्मी ने उन्हें पकड़ लिया और 1200 रुपए का जुर्माना लगाया तथा नैतिकता पर लंबा आख्यान दिया। प्रक्रिया के तहत सरूप अगले दिन अदालत में पेश हुए और अपराध स्वीकार नहीं किया। सरूप ने कहा कि तीन गवाह पेश किए गए ताकि यह साबित किया जा सके कि उन्होंने आपत्तिजनक तरीके से लड़की का स्पर्श किया था, लेकिन पुलिस मामले को साबित नहीं कर सकी। एक अप्रेल को अदालत ने उनके पक्ष में फैसला दिया और जुर्माने की राशि लौटा दी गयी। उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत के समय की बर्बादी थी और भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक के लिए वह एक जनहित याचिका दाखिल करने की योजना बना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:29 AM
कूपर के कमाल से रायल्स ने पलटा पासा

नई दिल्ली। उमेश यादव की घातक गेंदबाजी और डेविड वार्नर की रणनीतिक पारी पर आखिर में राहुल द्रविड़ का अर्धशतक और केवोन कूपर का आखिरी ओवर भारी पड़ गया जिससे राजस्थान रायल्स ने आज यहां आईपीएल छह के रोमांचक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच रन से हराकर फिरोजशाह कोटला पर अपनी पहली जीत दर्ज की। द्रविड़ ने 51 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाये। इस बीच उन्होंने अंजिक्य रहाणे (24 गेंद पर 28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 65 और स्टुअर्ट बिन्नी (20 गेंद पर 40) के साथ तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की। इससे रायल्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 165 रन बनाये। वार्नर ने रक्षण और आक्रमण की अच्छी मिसाल पेश करके 56 गेंद पर 77 रन बनाये लेकिन वह आखिर तक क्रीज पर नहीं टिक पाये। उनका 19वें ओवर में रन आउट होना डेयरडेविल्स को महंगा पड़ा। इसके बाद कूपर ने आखिरी ओवर में मैच का पूरा पासा पलट दिया। इस ओवर में डेयरडेविल्स को नौ रन की दरकार थी लेकिन कूपर ने केवल तीन रन दिये और इस बीच दो विकेट निकाले। डेयरडेविल्स आखिर में छह विकेट पर 160 रन ही बना पाया। रायल्स की यह कोटला में चौथे मैच में पहली जीत है। डेयरडेविल्स की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे उदघाटन मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों भी हार झेलनी पड़ी थी। कूपर ने कुल 30 रन देकर तीन विकेट लिये जो यादव के 24 रन देकर चार विकेट पर भारी पड़ गये। रायल्स ने यदि आखिरी दो ओवर में छह रन के एवज में चार विकेट नहीं गंवाये होते तो उसका जीत का अंतर अधिक होता। इन दो ओवरों में यादव और नेहरा ने दो दो विकेट निकाले थे। दिल्ली की पारी के शुरू में उन्मुक्त चंद (19 गेंद पर 23) ने कुछ असहज रहने के बाद सैमुअल बद्री की गेंद को स्लाग स्वीप से छह रन के लिये भेजकर अपना आत्मविश्वास जगाया। एस श्रीसंत की लंबाई वाली गेंद पर वह हालांकि कदमों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाये और उनके दो स्टंप उखड़ गये। इससे पहले वार्नर जब दो रन पर थे तब द्रविड़ ने श्रीसंत की गेंद पर उनका मुश्किल कैच छोड़ा जिससे वह चोटिल भी हो गये थे। द्रविड़ की अनुपस्थिति में ब्रैड हाज ने रायल्स की कप्तानी की। फार्म में वापसी की कवायदों में लगे इस आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर कप्तान माहेला जयवर्धने के साथ पारी संवारने की कोशिश की। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये अभी 43 रन ही जोड़े थे कि रहाणे ने बैकवर्ड प्वाइंट पर अपनी दायीं तरफ डाइव लगाकर खूबसूरत कैच लपककर जयवर्धने (16 गेंद पर 19 रन) की पारी का अंत कर दिया। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के क्रिस गेल ने जिस तरह से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ विकेट बचाकर आक्रमण करने की रणनीति अपनायी थी, वार्नर भी आज उन्हीं के नक्शेकदम पर चले। उन्होंने केवल ढीली गेंदों का इंतजार किया तथा 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका सबसे धीमा पचासा है। लेकिन इसके बाद सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर पवेलियन के नीचे लगाया गया उनका छक्का वास्तव में दर्शनीय था। वार्नर और मनप्रीत जुनेजा (20) तीसरे विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी करने के बाद चार गेंद के अंदर पवेलियन लौट गये। जब वार्नर रन आउट हुए तब दिल्ली को नौ गेंद पर 13 रन चाहिए थे। लेकिन उसके बाद एकदम से पासा पलट गया और रायल्स ने डेयरडेविल्स से जीत छीन ली। इससे पहले रायल्स टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा। श्रीलंकाई कुशाल परेरा के उमेश की धीमी गेंद पर कैच थमाने के बाद द्रविड़ क्रीज पर उतरे। दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया और इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी कलात्मकता और आक्रामकता का अच्छा नजारा पेश किया। द्रविड़ की शैली को देखकर किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि वह एक साल के बाद प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट खेल रहे हैं। रहाणे ने इस बीच आंद्रे रसेल की दो गेंदों पर खूबसूरत टाइमिंग से चौके जड़कर पिछले साल की अपनी फार्म के दर्शन कराये। बायें हाथ के स्पिनर नदीम ने फिर से प्रभावित किया। रहाणे को उन्होंने आगे बढकर खेलने के लिये ललचाया और फिर फालोथ्रू में तेज शाट को कैच में बदलकर रायल्स को दूसरा झटका दिया। रसेल के अगले ओवर में द्रविड़ को दो जीवनदान मिले। पहली बार स्वयं गेंदबाज ने कैच छोड़ा जबकि दूसरी बार वार्नर ने लांग आन पर न सिर्फ कैच टपकाया बल्कि गेंद को छह रन के लिये भी जाने दिया। घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बिन्नी ने इसके बाद लंबे शाट का आनंद उठाने वाले दर्शकों को रोमांचित किया। उन्होंने योहान बोथा पर पहले स्लाग स्वीप से मिडविकेट और फिर लांग आफ पर छक्के जमाये। इस ओवर में 19 रन गये। इस बीच द्रविड़ ने आईपीएल में अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया। बिन्नी ने आशीष नेहरा की गेंद भी बेहतर टाइमिंग के साथ लांग आन पर छह रन के लिये भेजी, लेकिन यादव ने अपने दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर उनके दो स्टंप नीचे लुढका दिये। बिन्नी तब तक अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा चुके थे। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाये। यादव और नेहरा ने इसके बाद अपने ओवरों में लगातार गेंदों पर विकेट लिये। यादव के पास अब अगले मैच में हैट्रिक का मौका रहेगा।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:30 AM
बिजली गुल, खेल रुका

नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली गेट छोर के टावर की बिजली गुल होने के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रायल्स के बीच आईपीएल मैच आज यहां बीच में रोकना पड़ा। डेयरडेविल्स ने तब 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बनाये थे जब बिजली चली जाने के कारण अंपायरों को खेल रोकना पड़ा। पांच बजकर 50 मिनट पर बिजली गयी लेकिन पांच मिनट बाद उसे बहाल कर दिया गया। आईपीएल के पिछले टूर्नामेंटों में कुछ अवसरों पर ऐसे वाकये देखने को मिलते रहे हैं। विशेषकर ईडन गार्डन्स पर बिजली गुल होने के कारण मैचों में रुकावट आयी थी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:30 AM
केपी को भायी दिल्ली की गर्मी

नई दिल्ली। केविन पीटरसन पांव में चोट के कारण भले ही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये इस सत्र में आईपीएल में नहीं खेल पायेंगे लेकिन वह खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये टीम के साथ बने हुए हैं। इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने आज दिल्ली की शुरुआती गर्मी में राजस्थान रायल्स के बीच मैच का लुत्फ उठाया और फिर यहां के मौसम की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यहां कम से कम काउंटी क्रिकेट मैचों की तरह ठंड तो नहीं है। शार्ट पहनकर मैच का आनंद लेने का मजा ही कुछ और है।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:31 AM
‘कांग्रेस सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 2014 का चुनाव लड़ेगी’

गुवाहाटी। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि पार्टी सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने राजग द्वारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की अटकलों पर सवाल भी खड़े किए। असम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यहां सिंह ने कहा, ‘हम सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 2014 का चुनाव लड़ेंगे। हम किसी उम्मीदवार को प्रधानमंत्री के मौर पर पेश नहीं कर रहे।’ उन्होंने कहा कि राजग की ओर से मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने का मुद्दा मीडिया जोर शोर से उठा रही है। मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हैं लेकिन उन्होंने गुजरात के बाहर ठीक से काम नहीं किया है। सिंह ने दावा किया, ‘किसी भी क्षेत्र में गुजरात नंबर एक नहीं है। मानव विकास सूचकांक में असम का प्रदर्शन गुजरात से बेहतर है जबकि केरल नंबर एक है।’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राजनीतिक दलों के एजेंडा की तुलना में प्रधानमंत्री कौन होगा, इसमें ज्यादा रुचि दिख रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संसदीय लोकतंत्र है और पार्टी के घोषणापत्र, विचारधारा और कार्यक्रम पर चुनाव लड़ा जाता है। हमारी शासन प्रणाली ऐसी नहीं है जिसमें उम्मीदवार के नाम पर चुनाव लड़ा जाता है। सिंह ने कहा, यदि हमें बहुमत मिलता है और सरकार बनाते हैं तो यह फैसला किया जाएगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा। हम अभी किसी उम्मीदवार को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश नहीं कर रहे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:32 AM
सत्ता का ख्वाब देखने से पहले अपनी समस्याओं से निपटे भाजपा : खुर्शीद

फर्रुखाबाद। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी से घबराने सम्बन्धी दावों को खारिज करते हुए आज कहा कि केन्द्र की सत्ता में आने का ख्वाब देखने से पहले भगवा दल को अपनी अंदरूनी खींचतान को खत्म करना चाहिये। खुर्शीद ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में संवाददाताओं से कहा ‘जैसे ही नरेन्द्र मोदी का यशगान शुरू हुआ, वैसे ही भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन (राजग) के घटक दल जनता दल (यूनाईटेड) ने अपनी राहें अलग करने की धमकी देना शुरू कर दिया। अगर जनता दल (यूनाईटेड) साथ रहेगी तो मोदी खुद ही दौड़ से बाहर हो जाएंगे।’ आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे की सरकार बनने के सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के दावे को दिवास्वप्न बताते हुए उन्होंने कहा कि दो-तीन लोग साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने का ख्वाब देख रहे हैं लेकिन वह साकार नहीं होगा। यादव द्वारा भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ किये जाने पर खुर्शीद ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है कि बड़े लोगों को आदर दिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस नीत सरकार ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया है और जनता आगामी लोकसभा चुनाव में उसे फिर मौका देगी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:33 AM
कांग्रेस की केरल इकाई में सीमाएं लांघ रही है गुटबाजी: एंटनी

कोच्चि। कांग्रेस की केरल इकाई में गुटबाजी से ‘दुखी’ रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि यह ‘सीमाएं लांघ रही है’ । एंटनी ने चेतावनी दी कि यदि पार्टी के लोगों ने ‘लक्ष्मण रेखा’ का सम्मान नहीं किया तो यह आत्मघाती साबित हो सकता है । एर्नाकुलम जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा, ‘कई धड़े अपने-अपने विचार खुलेआम रख रहे हैं और कभी-कभी वे सीमाएं लांघ जाते हैं । यदि मतभेद हैं तो इसे पार्टी के सामने रखना चाहिए।’ एंटनी ने कहा कि कई दफा वे ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर जाते हैं । रक्षा मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘ऐसी प्रवृति उसी डाल को काटने के समान है जिस पर हम बैठे हों ।’ एंटनी ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला से अनुरोध किया कि ऐसी प्रवृतियों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाएं । उन्होंने कहा, ‘जब मैं दिल्ली में होता हूं तो राज्य में पार्टी में गुटबाजी से जुड़ी खबरें देखकर दुख होता है ।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:35 AM
समय से पहले चुनाव नहीं : चिदंबरम

नई दिल्ली। समय से पहले लोकसभा चुनाव से इनकार करते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार 2013 के लिए अपना एजेंडा पूरा करेगी और फिर चुनाव में उतरेगी । चिदंबरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘समय से पहले चुनाव नहीं होंगे । चुनाव समय पर मई 2014 में होंगे ।’ उनसे इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि कांग्रेस कुछ मंत्रियों को पार्टी के काम में लगाने वाली है । चिदंबरम ने कहा, ‘सरकार समय से पहले चुनाव की उम्मीद क्यों कर रही है ? मैंने पिछले 50 मिनट में जो कहा, वे क्या जल्द चुनावों की ओर इशारा करते हैं ? हम 2013-14 के लिए एजेंडा पूरा करेंगे और फिर मई में चुनाव में उतरेंगे ।’ बीमा और पेंशन सुधार में विलंब के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि वह लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता के संपर्क में हैं और उनसे वह फिर मुलाकात करेंगे । चिदंबरम ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा है कि वे पार्टी के अंदर विचार विमर्श कर रहे हैं । मुख्य विपक्षी दल जैसे ही अपनी मंशा व्यक्त करता है, हम दूसरी राजनीतिक पार्टियों से भी विचार विमर्श करेंगे ।’ चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीमा कानून (संशोधन) विधेयक संसद में पारित हो सकता है क्योंकि केवल एक उपबंध को लेकर मतभेद है । बीमा विधेयक में निजी बीमा कंपनियों में एफडीआई की सीमा 26 फीसदी से बढाकर 49 फीसदी करने की बात कही गई है । उन्होंने कहा कि बीमा कानून (संशोधन) विधेयक पास हो जाने पर हर कोई इससे सहमत होगा कि पेंशन विधेयक भी पास हो क्योंकि बीमा विधेयक में जिन बातों का जिक्र है, पेंशन विधेयक में भी लगभग वैसी ही बात है । चिदंबरम से जब पूछा गया कि क्या राजनीतिक लड़ाई के लिए उद्योग जगत के मंचों का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उन्होंने कहा, ‘आपको उनसे पूछना चाहिए क्या वे खुद को राजनीतिक दल में बदलने की योजना बना रहे हैं । मुझे नहीं मालूम ।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हफ्ते सीआईआई की एक बैठक को संबोधित किया था और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को फिक्की में भाषण देने वाले हैं ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:36 AM
विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई सीमा की समीक्षा के पक्ष में हैं चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा बढाने का आज समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ये सीमाएं बहुत पहले निर्धारित की गयी हैं जिसकी समीक्षा होनी चाहिए। चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें प्रत्येक एफडीआई सीमा पर गौर करना चाहिए। अगर सीमा से मकसद पूरा हो रहा है तो उसे बरकरार रखना चाहिए और अगर ऐसा नहीं है तो सीमा में छूट दी जानी चाहिए या सीमा हटा देनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई की सीमाएं अलग-अलग समय और परिस्थितियों में निर्धारित की गयी हैं। ‘हम अब उदारीकरण के 22वें वर्ष में है....इन सीमाओं पर फिर से गौर करने की आवश्यकता है।’ फिलहाल दो समिति विदेशी निवेश की विभिन्न पहलुओं पर गौर कर रही हैं। इसमें से एक समिति आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता में है तथा दूसरी का गठन रिजर्व बैंक ने किया है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक दो सप्ताह में एफडीआई पर पेपर ला सकता है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘जैसे ही हमारे पास रिजर्व बैंक के पेपर और समितियों की रिपोर्ट आती है, हम इस पर आगे कदम बढाएंगे। मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री या मेरी खास क्षेत्र में सीमा को लेकर पहले से कोई राय है।’ इसी सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र, नागर विमानन तथा अन्य क्षेत्रों में एफडीआई को उदार बनाना महत्वपूर्ण संकेत है। हम एफडीआई नीति की व्यापक रूप से समीक्षा कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके आने वाले महीनों में क्या किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:37 AM
चीनी पर सब्सिडी का बोझ केवल 2 साल तक वहन करेगा केंद्र : चिदंबरम

नई दिल्ली। चीनी क्षेत्र को आंशिक तौर पर नियंत्रणमुक्त किए जाने के चलते सालाना 2,600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सब्सिडी का बोझ केंद्र केवल दो साल तक वहन करेगा। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त किए जाने से गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सकेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने चीनी क्षेत्र को आंशिक तौर पर नियंत्रणमुक्त कर दिया जिससे चीनी मिले खुले बाजार में चीनी बेच सकेंगी और उन्हें सस्ते गल्ले की दुकानों के लिए सरकार को रियायती दर पर चीनी की आपूर्ति नहीं करनी पड़ेगी। चिदंबरम ने कहा कि इस कदम के बाद ‘‘ राज्य सरकारें प्रतिस्पर्धी दरों पर चीनी की खरीद करने के लिए स्वतंत्र हैं। केंद्र सरकार दो साल तक ही सब्सिडी वहन करेगी।’’ उन्होंने कहा कि चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करने का निर्णय काफी लंबे समय से लटका था और करीब 20..21 साल बाद यह निर्णय किया गया। वित्त मंत्री ने कहा, ‘अब, इस निर्णय का मतलब है कि राज्यों को राशन की दुकानों के लिए चीनी की व्यवस्था खुद करनी होगी। लेकिन, दो साल तक हम इस दिशा में सहयोग करेंगे।’ चिदंबरम ने कहा, ‘चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त किए जाने से केंद्र पर सब्सिडी का बोझ करीब 2,500 से 2,600 करोड़ रुपये तक बढ जाएगा।’ अभी, चीनी पर सब्सिडी करीब 2,600 करोड़ रुपये है। नियंत्रण मुक्त किए जाने के बाद यह बढकर 5,300 करोड़ रुपये पहुंच जाएगी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:39 AM
एलपीजी के लिए डीबीटी पर मोइली से चर्चा करेंगे चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि वह रसोई गैस (एलपीजी) पर सब्सिडी को सीधे ग्राहक के खाते में अंतरित करने की योजना को तय करने के लिए जल्द ही पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली से मुलाकात करेंगे। चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘अगले कुछ दिनों में, मोइली से मैं मुलाकात करूंगा और हम चर्चा कर यह तय करेंगे कि किस तारीख से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए एलपीजी सब्सिडी देनी शुरू की जाय।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसे जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी शुरू करना चाहते हैं।’ एक बार इसके लागू हो जाने पर सरकार सालाना करीब 4,000 रुपये प्रत्येक परिवार को हस्तांतरित करेगी ताकि लोग बाजार दर पर एलपीजी सिलेंडर खरीद सकें। इस समय, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां 410.50 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर की बिक्री कर रही हैं जो बाजार मूल्य का करीब आधा है। चिदंबरम ने कहा, ‘हम तेजी से एलपीजी सब्सिडी को डीबीटी स्कीम में लाना चाहते हैं। इससे कुशलता आएगी और सभी डुप्लीकेट कनेक्शन खत्म हो जाएंगे और सरकार को सब्सिडी की बचत होगी।’ ‘इसलिए, अगले कुछ दिनों में इस संबंध में निर्णय कर लिया जाएगा। पेट्रोलियम मंत्रालय ने जिला वार डिजिटल प्रारूप में लाभार्थियों की सूची मांगी है जिसे क्षेत्र के लीड बैंक को सौंपा जाएगा ताकि वह उन खातों की जांच कर सके जहां सब्सिडी हस्तांतरित की जानी है।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:42 AM
पूरे वर्ष के लिये चालू खाते का घाटा सहनीय होगा: चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज विश्वास जताया कि चौथी तिमाही का आंकड़ा आने के बाद 2012-13 में चालू खाते का घाटा (सीएडी) स्वीकार्य और सहनीय स्तर पर आ जाएगा। चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर आप तीसरी तिमाही के आंकड़े से अचंभित हुए हैं तो संभवत: चौथी तिमाही के कम आंकड़े से भी हैरान होंगे। मेरे हिसाब से पूरे वर्ष के लिये चालू खाते का घाटा ज्यादा स्वीकार्य और वहनीय होगा।’ विदेशी पूंजी प्रवाह और बहिर्प्रवाह के बीच अंतर चालू खाते का घाटा पिछले वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में ऐतिहासिक रूप से 6.7 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गया। चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का आंकड़ा अभी आना बाकी है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘चौथी तिमाही के लिये रिजर्व बैंक का आंकड़ा चाहे जो भी रहे, वह कम होगा और पूरे वर्ष के लिये चालू खाते का घाटा ज्यादा स्वीकार्य और सहन योग्य होगा।’ उन्होंने कहा कि सरकार चालू घाटे को काबू में लाने के लिये सोने के आयात पर अंकुश लगाने तथा निर्यात प्रोत्साहित करने के लिये पहल की है। चिदंबरम ने कहा, ‘चालू खाते के घाटे से निपटने के जो उपाय है, वे खासे चर्चित हैं। हमें अपना निर्यात बढाना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना है कि अनावश्यक आयात न हो। मुद्रास्फीति के कारण सोने का आयात हो रहा है। हमें मुद्रास्फीति को काबू में लाना है।’ इसी सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चालू खाते का घाटा बढने पर चिंता जताते हुए कहा था, ‘राजकोषीय खर्चों के कारण चालू खाते का घाटा बढा है। इसके सकल घरेलू उत्पाद का 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह संतोषजनक स्तर 2.5 प्रतिशत के मुकाबले दोगुना है।’ वर्ष 2012 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान चालू खाते का घाटा 71.7 अरब डालर रहा जो जीडीपी का 5.4 प्रतिशत है। इससे पूर्व वर्ष 2011 की इसी अवधि में यह 56.5 अरब डालर (जीडीपी का 4.1 प्रतिशत) था।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:47 AM
बिहार भाजपा ने स्थापना दिवस पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जताया भरोसा

पटना। प्रधानमंत्री पद के राजग के उम्मीदवार के रुप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं शत्रुघ्न सिन्हा और सीपी ठाकुर ने पार्टी के 33वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में फिर परोक्ष रूप से समर्थन किया और कहा कि देश को शक्तिशाली प्रधानमंत्री की जरूरत है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्थापना कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर ने नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा, ‘लोग कहते हैं कि एक व्यक्ति देश में क्या कर सकता है। देश में एक व्यक्ति सब कुछ बदल सकता है। वह देश का प्रधानमंत्री है। देश को एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री की जरूरत है। वर्तमान में एक ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जो देश को बदल दे।’ उन्होंने कहा कि भारत में पहले भी एक व्यक्ति परिवर्तन ला चुका है। रामायण में भगवान राम, महाभारत में श्रीकृष्ण ने परिवर्तन किया। एक व्यक्ति देश में बहुत कुछ बदल सकता है। भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने वक्तव्य की शुरूआत ही नमो और सुमो से की। वह नमो मतलब नरेंद्र मोदी और सुमो मतलब बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का उल्लेख कर रहे थे। ठाकुर और सिन्हा पहले भी नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन कर चुके हैं। हालांकि भाजपा के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड ने नरेंद्र मोदी के नाम पर ऐतराज किया है। पार्टी संगठन के नेताओं ने कहा है कि धर्मनिरपेक्ष छवि का व्यक्ति ही राजग के प्रधानमंत्री पद का अगला उम्मीदवार होना चाहिए। नरेंद्र मोदी को केंद्रीय चुनाव समिति में लाये जाने के बाद बिहार भाजपा में काफी उत्साह है। पार्टी कार्यकर्ता और नेता इसे प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने से पहले देश की केंद्रीय राजनीति में पदोन्नति के रूप में देख रहे हैं। सिन्हा ने नरेंद्र मोदी के नाम पर विरोधियों की आपत्ति की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘लोगों को एक व्यक्ति से तकलीफ हो रही है। हमारे पास नमो (नरेंद्र मोदी) और सुमो (सुशील मोदी) हैं। सीपी ठाकुर ने ठीक कहा है कि देश में एक व्यक्ति का नेतृत्व बहुत परिवर्तन ला सकता है। यह वर्ष संप्रग का समापन काल है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा कि हम अन्य पार्टियों का विकल्प देंगे।’ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ के साथ साथ गुजरात के नेतृत्व की तारीफ की। मोदी ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह को बीते 30-35 वर्ष से जानता हूं। ये कार्यकर्ता के स्तर से अपनी मेहनत ईमानदारी से इस स्तर पर पहुंचे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘20 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन में गुजरात अव्वल रहा था। इसलिए अपनी रिपोर्ट में जब गुजरात का नाम प्रचारित करने की बात आयी तो कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने इसका प्रचार नहीं किया। भाजपा नीत और उसके सहयोगी दलों की सरकारें जब भी राज्यों में बनती है। वहां सुशासन आता है।’ उन्होंने कहा कि देश में अगला प्रधानमंत्री भाजपा से ही होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 55 वर्ष तक कांग्रेस ने केंद्र पर शासन किया है। इसमें से भी अधिकतर समय गांधी परिवार का शासन रहा। देश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। भारत को इस स्थिति में कांग्रेस नीत सरकार ने पहुंचाया है। भाजपा नेता ने परोक्ष रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर आलोचना की। कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:48 AM
कर्नाटक में नहीं रूक रहा दलबदल

बेंगलूर। कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘दलबदल के मौसम’ में भाजपा के दो विधायकों प्रताप गौड़ा पाटिल और टी. एच. सुरेश बाबू ने आज सत्तारूढ पार्टी छोड़ दी । मास्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक पाटिल ने दावा किया कि उन्हें इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट मिलने का आश्वासन मिला है जबकि बाबू बीएसआर कांग्रेस की टिकट पर काम्पली से चुनाव लड़ेंगे । भाजपा के पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलू ने बीएसआर कांग्रेस बनाई है । पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा के एक अन्य विधायक जी. सोमशेखर रेड्डी भी आगामी दिनों में पार्टी छोड़ सकते हैं । सोमशेखर पिछले कई महीने से बीएसआर कांग्रेस से जुड़े हुए हैं । सूत्रों ने कहा कि हाल में बेल्लारी स्थानीय शहरी निकाय चुनावों में खराब प्रदर्शन करने वाली भाजपा को जिले में एक और झटका लगने वाला है क्योंकि विजयनगर सीट से जीतने वाले पर्यटन मंत्री आनंद सिंह नौ अप्रैल को पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं और वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:49 AM
नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के पांच जिले में चुनाव प्रचार करेंगे : शेट्टार

बेंगलूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कहा कि प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी पांच जिले में प्रचार करेंगे। शेट्टार ने यहां पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पार्टी मोदी की सेवाएं लेगी।’ उन्होंने कहा कि मोदी पांच जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। राज्य में 30 जिले हैं। ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मोदी कर्नाटक में पांच मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में शामिल नहीं होना चाहेंगे, जहां भाजपा अपने गढ को बचाने के लिए बड़ी चुनौती का सामना कर रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी कल हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शरीक नहीं हुए थे जिसमें कर्नाटक चुनाव के लिए 140 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। हालांकि, पार्टी नेताओं ने इस मुद्दे को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उनका पहले से ही कुछ और कार्यक्रम था। हालांकि, कर्नाटक में चुनाव प्रचार करना मोदी के लिए कोई नयी चीज नहीं है वह 2008 और 2009 के क्रमश: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार कर चुके हैं। शेट्टार ने कहा कि पार्टी नौ या 10 अप्रैल को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी। भाजपा ने 225 सदस्यीय विधानसभा में 140 सीटों के लिए कल अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। सूची में शेट्टार, उप मुख्यमंत्री आर अशोक और केएस ईश्वरप्पा के नाम शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:50 AM
पाकिस्तान के साथ विश्वास बहाली के कदम उठाने का अभी समय नहीं :भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने पाकिस्तान के नागरिकों को आगमन पर वीजा देने की व्यवस्था इस महीने से शुरू कर दिए जाने के सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पड़ोसी देश द्वारा भारत के खिलाफ सभी आतंकवादी गतिविधियां बंद किए जाने तक ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर यहां आयोजित समारोह में कहा, ‘पाकिस्तान के साथ विश्वास बहाली के कदमों को अभी स्थगित रखना चाहिए था। जब तक पाकिस्तान अपने देश से भारत के खिलाफ कार्रवाई करने वाले आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध नहीं लगाता उससे संबंधों को आगे नहीं बढाना चाहिए।' पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर वीजा की सुविधा 1 अप्रैल से शुरू हो गई है। नियंत्रण रेखा पर तनाव बढने के बाद भारत ने इस सुविधा को टाल दिया था। यह सुविधा 15 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन दो भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सेना द्वारा हत्या और उनमें से एक जवान का सिर धड से अलग करने की घटना के बाद आगमन पर वीजा की सुविधा के कार्यान्वयन को टाला गया था। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार विदेश मामलों में सभी मोर्चो पर विफल रही है। भारतीय मछुआरों की हत्या के दोषी इतालवी नौसैनिकों का मामला हो या चीन द्वारा भारत की घेराबंदी करने के प्रयास, सरकार उचित कदम नहीं उठा पा रही है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:51 AM
पाकिस्तान की अदालत ने मुंबई हमला मामले में जांचकर्ता को सम्मन भेजा

इस्लामाबाद। मुंबई हमले के सात अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन चला रही पाकिस्तान की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने आज एक वरिष्ठ जांचकर्ता को सम्मन जारी किये। उधर अभियोजन पक्ष के 6 गवाह आज अदालत में पेश नहीं हुये। सुरक्षा कारणों से रावलपिंडी के अदीआला जेल में बंद कमरे में मुकदमे की सुनवायी कर रहे न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने कराची में संघीय जांच एजेंसी के अतिरिक्त निदेशक अलताफ हुसैन के लिये सम्मन जारी किये। अभियोजन पक्ष ने हुसैन को इस मामले के सात अभियुक्तों के खिलाफ एक ‘महत्वपूर्ण’ गवाह बताया है। अभियुक्तों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकिउर रहमान लखवी भी शामिल है। अदालत ने हुसैन को 13 अप्रैल को अगली सुनवायी के दिन पेश होने का निर्देश दिया है। मुख्य अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने पे्रस ट्रस्ट को बताया कि हुसैन ने इस मामले की विस्तृत जांच की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आज जिन 6 निजी गवाहों को बयान देना था, वह कराची में ‘कानून एवं व्यवस्था की स्थिति’ के कारण रावलपिंडी नहीं पहुंच पाये। ये सभी कराची के निवासी हैं। अली ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के मुंबई जाने पर पाकिस्तानी अधिकारी अभी भी भारत के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इस आयोग को मामले के चार मुख्य गवाहों से पूछताछ करनी है। गौरतलब है कि मुंबई में नवंबर 2008 में हुये आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गये थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:53 AM
‘वित्त वर्ष 2012-13 में राजकोषीय घाटा 5.2 प्रतिशत से कम रहेगा’

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि वित्त वर्ष 2012-13 में राजकोषीय घाटे को सीमित करने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है और यह सकल घरेलू उत्पाद के 5.2 प्रतिशत से भी कम रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान 10.38 लाख करोड़ रुपये के कर संग्रह का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमेशा की तरह (व्यय आवंटन में) कुछ बचत होती है ... अगर हम राजस्व उगाही का लक्ष्य हासिल कर चुके हैं और अगर कुछ बचत भी हो गयी है तो राजकोषीय घाटा प्रस्तावित 5.2 प्रतिशत से कम ही रहेगा।’ हालांकि उन्होंने 2012-13 में राजकोषीय घाटा के बारे में कोई पक्का अनुमान लगाने से अभी इन्कार किया। उल्लेखनीय है कि गत 31 मार्च को पूरे हुए वित्त वर्ष 2012-13 के पूरे आंकड़े अभी घोषित नहीं हुए हैं। राजस्व संग्रह पर चिदंबरम ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह थोड़ा कम है लेकिन अप्रत्यक्ष कर संग्रह संशोधित अनुमान से उपर है। उन्होंने कहा, ‘अप्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य से अधिक रहा। प्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य से कम है। लेकिन कुल मिलाकर हमने 10.38 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।’ वित्त मंत्री के अनुसार राजस्व में 2012-13 में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि 2012-13 कठिन वर्ष रहा। आर्थिक 5 प्रतिशत या इससे थोड़ा अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में राजस्व वृद्धि सराहनीय है। संशोधित अनुमान में प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.65 लाख करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष कर संग्रह 4.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य था। व्यय के उपर बचत को देखते हुए राजकोषीय घाटा संशोधित अनुमान 5.2 प्रतिशत से कम रह सकता है। राजकोषीय स्थिति मजबूत करने की योजना के तहत 2013-14 में आय व्यवय के अंतर को जीडीपी के 4.8 प्रतिशत तक सीमित रखने और 2016-17 तक घाटा 3 प्रतिशत के स्तर पर लाने का लक्ष्य है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘2013-14 के राजकोषीय लक्ष्य सासिल कर लिया जाएगा... हमारा विश्वास है कि इस वर्ष जीडीपी वृद्धि दर 6 प्रतिशत या उससे अधिक रहेगी।’ आयकर रिटर्न नहीं भरने वालों को भेजे गये पत्रों के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि उसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि परिणाम अच्छा रहा है। ये पत्र बहुत नरमी और प्रेम भरे था जिसका लाभ दिख रहा है और लोग आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिये आगे आये हैं।’ उन्होंने बताया कि 2012-13 में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 50 लाख बढकर 2.14 करोड़ रही। आयकर विविभाग ने एक लाख पत्र भेजे थे। वित्त मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं अपने अधिकारियों से कह रहा हूं कि इस प्रकार का रूख लेना होगा.... आयकर विवरण पेश न करने के वालों से कहिए कि हमारे पास आपके बारे में जानकारी है, आप अपना अपना रिटर्न क्यों नहीं दाखिल करते। इसका लाभ मिल रहा है।’ वित्त वर्ष 2012-13 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में चालू खाते के घाटे (सीएडी) के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के एक सवाल पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पूरे वित्त वर्ष के लिये जो अंतिम आंकड़ें आएंगे, वे वहनीय ही होंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि सीएसडी को सीमित करने के लिये निर्यात को बढाने तथा अनावश्यक आयात कम करने की जरूरत है। विदेशी पूंजी प्रवाह और बहिर्प्रवाह के बीच अंतर चालू खाते का घाटा पिछले वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी के 6.7 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इसका कारण तेल एवं सोने का उच्च आयात तथा निर्यात में नरमी है। चिदंबरम ने कहा, ‘चौथी तिमाही के लिये रिजर्व बैंक का आंकड़ा चाहे जो भी रहे, वह कम होगा और पूरे वर्ष के लिये चालू खाते का घाटा ज्यादा स्वीकार्य और सहन योग्य होगा। अगर आप तीसरी तिमाही के आंकड़े से अचंभित हुए हैं तो संभवत: चौथी तिमाही के कम आंकड़े से भी हैरान होंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि मुद्रास्फीति के कारण सोने का आयात हो रहा है। ‘हमें मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना होगा।’ वोडाफोन कर मुद्दे पर चिदंबरम ने कहा कि मामले का समाधान पाने के बाद आयकर कानून में संशोधन को संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसद के मौजूदा बजट सत्र में संशोधन पेश किये जाने की संभावना कम ही है। ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी से आयकर विभाग ने 11,200 करोड़ रुपये की कर मांग की है। कंपनी ने मामले में सुलह की इच्छा जतायी है। इस बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल विचार करेगा।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:55 AM
जीजेएम के वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ी

दार्जीलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की महिला शाखा की कोर समिति की सदस्य ननीता गौतम ने आज पार्टी से इस्तीफे की औपचारिक घोषणा की। पार्टी को अपना इस्तीफा दो अप्रैल को सौंपने वाली गौतम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के बनने के बाद गोरखालैंड आंदोलन समाप्त हो गया है। इसके अलावा उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है। कलीमपोंग गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की संस्थापक सदस्य गौतम ने सभी जीटीए सदस्यों से लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरने की अपील की। हालांकि महिला नेता ने कहा कि उनकी किसी अन्य दल से जुड़ने की योजना नहीं है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:55 AM
जनप्रतिनिधियों ने मुलायम के सामने लगायी मंत्रियों, अफसरों की शिकायतों की झड़ी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने आज पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के सामने कुछ मंत्रियों तथा अफसरों के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी। सपा के सूत्रों ने बताया कि यादव ने पार्टी विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों की बैठक में उनकी प्रतिक्रिया लेकर प्रदेश की नब्ज टटोलने की कोशिश की और इन जनप्रतिनिधियों ने भी कुछ मंत्रियों तथा मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात कुछ अफसरों की दिल खोलकर शिकायतें कीं। बैठक में शिरकत करने वाले एक विधायक ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने सपा प्रमुख को बताया कि प्रदेश के कुछ मंत्री अपने काम को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात एक महिला अधिकारी समेत कई अफसर भी मनमाना रवैया अख्तियार किये हुए हैं जिससे जनहित के काम कराने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि यादव ने विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों को उनकी समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन देते हुए कहा कि वे मंत्रियों तथा अधिकारियों के गड़बड़ी करने पर शिकायतें सीधे उन तक पहुंचाएं। बैठक में सपा प्रमुख ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव किसी भी वक्त हो सकते हैं और कार्यकर्ता इसके लिये हरदम तैयार रहें। उन्होंने आगामी 23 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर सूबाई सरकार की उपलब्धियां बताने के लिये आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश भी दिये। यादव ने कहा कि सपा प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 71 के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और अब उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:56 AM
सपा ने किया कोयला मंत्री पर पलटवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने राज्य सरकार पर केन्द्र द्वारा मुहैया कराये गये धन का दुरुपयोग करने के आरोप लगाने वाले केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल पर पलटवार करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। राज्य के सिंचाई एवं लोकनिर्माण मंत्री यादव ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जायसवाल ने कल लखनऊ में प्रदेश सरकार पर केन्द्र द्वारा उपलब्ध धन की फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया है। लेकिल उन्हें इल्जाम लगाने से पहले तथ्यों की जानकारी कर लेनी चाहिये थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को खैरात नहीं देती बल्कि मरकजी हुकूमत से मदद हासिल करना सूबाई सरकारों का हक है। केन्द्र उत्तर प्रदेश को जो धन मुहैया कराता है, वह उसके द्वारा तमाम मदों में वसूले गये करों का अंशदान होता है। उसमें केन्द्र सरकार राज्यों पर कृपा नहीं करती। यह संविधान के संघीय ढांचे के तहत राज्यों का हक बनता है। यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खर्च किये गये धन का बाकायदा आडिट होता है, फिर केन्द्रीय मंत्री सरकार पर फुजूलखर्ची का आरोप कैसे लगा सकते हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जायसवाल जैसे गैर-जिम्मेदार मंत्री से फौरन इस्तीफा लेना चाहिये वरना उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिये। जायसवाल को पहले सिखाया-पढाया जाए और पद सम्भालने के काबिल बनाया जाए। उसके बाद ही मंत्री बनाया जाए। गौरतलब है कि जायसवाल ने कल वैश्य समाज के होली मिलन समारोह में प्रदेश सरकार पर केन्द्र के धन का अपनी योजनाओं पर अमल में खर्च कर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। मंत्री ने कहा कि खुद जायसवाल पर कोयला घोटाला के काले दाग लगे हैं और इस गबन की जांच में वह भी नहीं बचेंगे। उन्हीं के कारण प्रधानमंत्री भी संदेह के घेरे में आ गये थे। यादव ने कहा कि जायसवाल ने व्यापारी समाज को गुजरात की व्यावसायिक संस्कृति अपनाने की सलाह दी है। गुजरात में आज भी मुसलमानों को साम्प्रदायिक भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा है। नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक समेत अनेक संस्थाओं की रिपोर्टों से जाहिर होता है कि गुजरात के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का केन्द्रीय मंत्री ऐसे गुजरात की संस्कृति अपनाने को कह रहा है, यह घोर आपत्तिजनक है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:57 AM
सविता मामले की तहकीकात में सिर्फ 16 गवाहों को बुलाया जायेगा : आयरिश टाइम्स

लंदन। भारतीय दंतचिकित्सक सविता हलप्पनावर की मौत मामले की जांच के दौरान आयरलैंड की पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने वाले लगभग 60 लोगों में से सिर्फ 16 गवाहों को अगले हफ्ते साक्ष्य पेश करने के लिये बुलाया जायेगा। दैनिक आयरिश टाइम्स ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बयान देने वालों में से 16 लोगों को मामले की तहकीकात के संबंध में बुलाया जायेगा, जिसके बाद सोमवार की सुबह मामले की सुनवायी होगी। गौरतलब है कि कर्नाटक की रहने वाली सविता की 28 अक्तूबर को खून में जहर फैलने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसके 17 हफ्ते के गर्भ को हटाने से इंकार कर दिया था और कहा था कि उनके भ्रूण में धड़कन अभी भी मौजूद है और ‘‘यह एक कैथेलिक देश है’’, इसलिये उसका गर्भपात नहीं किया जा सकता। मामले की तहकीकात गैलवे में जनवरी में एक दिन के लिये हुई और फिर इसे आठ अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि गवाहों में मुख्य तौर पर वह लोग शामिल होंगे जो गैलवे यूनिवर्सिटी अस्पताल में अंतिम दिनों में सविता की देखभाल से जुड़े हुये थे। आयरलैंड में गर्भपात कानून यूरोप में सबसे सख्त हैं। सविता की मौत से भारत में व्यापक प्रतिक्रिया हुई और इससे गर्भपात कानून को लेकर दोबारा से विरोध प्रदर्शन और बहस शुरू हो गई है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:58 AM
एचटी मीडिया ने सिंगापुर में साप्ताहिक अखबार शुरू किया

सिंगापुर। एचटी मीडिया लिमिटेड ने भारत और सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों के बीच सूचनाओं के अंतर को पाटने के उद्देश्य से अपने प्रथम अंतराष्ट्रीय साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया है। एचटी मीडिया के प्रकाशक और कारोबार प्रमुख विवेक खन्ना ने कहा, ‘सिंगापुर में रहने वाले भारतीय समुदायों के लिए शुक्रवार को प्रकाशित होने वाले मिंट एशिया संस्करण में भारतीय अर्थव्यवस्था एवं कारोबार से संबंधित खबरें एवं विश्लेषण प्रकाशित किया जाएगा।।’ खन्ना ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य यहां के भारतीय समुदायों को नवीन एवं ताजा खबरें एवं विश्लेषण उपलब्ध कराना है।' उन्होंने बताया कि इस समाचार पत्र का ज्यादातर संपादकीय कार्य भारत से संचालित किया जाएगा। सिंगापुर में शुरुआत में मिंट एशिया की 3,000 प्रतियां छापी जाएंगी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 01:59 AM
प्रेस परिषद् ने छोटे अखबारों की समस्याओं के अध्ययन के लिए पैनल का गठन किया

हैदराबाद। भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने देश में छोटे एवं मझोले अखबारों की समस्याओं पर गौर करने के लिए एक पैनल के गठन की आज घोषणा की । पीसीआई के सदस्य और अखिल भारतीय छोटे एवं मझोले अखबार संघ के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह समिति के समन्वयक होंगे । समिति छोटे एवं मझोले अखबारों की समस्याओं का अध्ययन करेगी और अपने सुझाव देगी । काटजू ने सिंह से कहा कि वह समिति में मीडिया एवं बाहर से अन्य सदस्यों को नामित करें और आवश्यक सुझाव पेश करें । संघ की आंध्रप्रदेश शाखा द्वारा यहां आयोजित एक सेमिनार में काटजू ने कहा, ‘आपके सुझाव पेश करते ही मैं मामले को भारत सरकार और राज्य सरकारों के समक्ष उठाउंगा ।’ इससे पहले सिंह ने पीसीआई प्रमुख से आग्रह किया कि छोटे एवं मझोले अखबारों की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाएं और उन्हें संकट से उबरने में मदद करें ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:02 AM
अगर मतदान नहीं करते तो कोई शिकायत भी मत करिए: सुनीता विलियम्स

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26381&stc=1&d=1365282118

अहमदाबाद । भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स ने आज कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान से दूर रहना व्यक्ति के लिए व्यवस्था में कमियों के बारे में शिकायत करने का नैतिक अधिकार खो देने के समान है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डाक मतपत्र से मतदान करने वाली सुनीता ने कहा कि युवकों को चुनावी लोकतंत्र में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मताधिकार का उपयोग करना ऐसी चीज हैं जिसे मैं गंभीरता से लेती हूं । यदि आप मतदान नहीं करते हैं और फिर व्यवस्था के बारे में शिकायत करते हैं तब आपको शिकायत करने का हक नहीं है क्योंकि आपने तो (चुनाव) प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है।’ वह गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वद्यिालय (जीटीयू) में बोल रही थीं । विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की है। किसी महिला द्वारा अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकार्ड बनाने वाली सुनीता ने कहा, ‘लोकतंत्र का एक मात्र नकारात्मक पहलु यह है कि बदलाव बहुत धीमा होता है । लेकिन एक तरह ये यह अच्छा है क्योंकि तीव्र :रातोंरात: बदलाव हमेशा खतरनाक होता है। धीमा लेकिन क्रांतिकारी बदलाव समाज के लिए अच्छे होते हैं।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:03 AM
भारत में 2016 तक होटलों की संख्या 100 पर पहुंचाएगी स्टारवुड

चेन्नई। न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होटल कंपनी स्टारवुड होटल्स एंड रिजार्ट्स ने 2016 तक भारत में अपने होटलों की संख्या 100 पर पहुंचाने की योजना बनाई है। इनमें वेस्टिन ब्रांड के 11 होटल शामिल हैं। स्टारवुड होटल्स एंड रिजार्ट्स, वेस्टिन व ले मेरिडियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रायन पोविनेली ने प्रेट्र को बताया, ‘हमें लगता है कि 2015 के अंत तक या 2016 की शुरुआत में भारत में स्टारवुड के 100 होटल होंगे जिसमें वेस्टिन के 11 होटल शामिल हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में वेस्टिन के होटल जयपुर, बेकल, कोलकाता, कांडला में हैं। वहीं स्टारवुड ब्रांड नाम से अन्य 21 होटल निर्माणाधीन हैं।’ कंपनी ने आज वेस्टिन ब्रांड नाम से अपना छठा होटल यहां खोला। उल्लेखनीय है कि स्टारवुड होटल्स के करीब 100 देशों में 1,134 होटल परिचालन में हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:04 AM
ठाणे में इमारत हादसे के सिलसिले में दो बिल्डर गिरफ्तार, मृतकों की संख्या 72 हुई

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उस अवैध सात मंजिले भवन के दो बिल्डर आज गिरफ्तार कर लिए गए जिसके ढह जाने से 72 लोगों की मौत हो गयी तथा 62 लोगों को जिंदा बाहर निकालने के बाद बचाव एवं राहत अभियान बंद कर दिया गया। ठाणे के पुलिस आयुक्त के पी रघुवंशी ने यहां कहा, ‘बिल्डर जमील कुरैशी और सलीम शेख को उनके छिपने के ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया।’ उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि कुरैशी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया जबकि शेख ठाणे में पुलिस के हत्थे चढा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। दोनों बृहस्पतिवार की इस घटना के बाद से फरार चल रहे थे। यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद हो सकती है। मुम्बई से सटे ठाणे जिले के मुम्ब्रा में शिल फाटा इलाके के लकी ग्राउंड में अवैध सात मंजिला इमारत ढहने के करीब 43 घंटे बाद आज दोपहर बचाव एवं राहत कार्य रोक दिया गया । ठाणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार ने हादसा स्थल पर कहा, ‘ठाणे अपराध शाखा ने जांच अपने हाथ में ले ली है और जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी।’ कुमार ने कहा, ‘बचाव एवं राहत अभियान रोक दिया गया है। फिलहाल मृतकों की संख्या 72 है जबकि 62 लोग जिंदा बाहर निकाले गए।’ क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष (आरडीएमी) के अनुसार हादसे में मरने वाले 72 लोगों में 22 महिलाएं और 17 बच्चे शामिल हैं। घायल 60 लोगों में से 36 ठाणे, कलवा तथा मुम्ब्रा स्थित अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को मुम्बई के जेजे और सायन अस्पताल भेजा गया है ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:05 AM
इमारत ध्वस्त : परेशान बच्चे कर रहे हैं परिजनों का इंतजार

ठाणे। ठाणे में वृहस्पतिवार को इमारत ढहने के बाद मलबे से निकाला गया करन भूरे अपनी मां को देखते ही खुशी से उछल पड़ा लेकिन मां से उसकी मुलाकात काफी संक्षिप्त रही । ढाई वर्षीय बच्चे को शुक्रवार की सुबह तीन बजे ठाणे सिविल अस्पताल लाया गया था । इसके कुछ घंटे बाद उसकी मां को भी वहां लाया गया । अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि सिर और आंख में बुरी तरह जख्म लगे बच्चे और उसकी मां ने थोड़ी देर बात की और फिर उसकी मां अचानक चुप हो गई और कुछ घंटे बाद चल बसी । मां के शव को बाहर निकाल दिया गया और अस्पताल के कर्मचारी करन की देखभाल कर रहे हैं तथा इंतजार कर रहे हैं कि उसके परिवार का कोई सदस्य आकर उसे ले जाए । शील फटा में वृहस्पतिवार को इमारत ढहने के बाद करन को मलबे से बाहर निकाला गया था। वह अनाथ बन सकता है क्योंकि उसके पिता भी लापता हैं और आशंका है कि उनकी मौत हो चुकी है । करीब 36 घंटे तक मलबे में रहने के बाद संध्या ठाकुर (छह) को कल बाहर निकाला गया । दुर्घटना के दो दिन बाद भी लड़की के अभिभावकों का कोई पता नहीं है और अधिकारियों को संदेह है कि उनकी मौत हो चुकी है । अस्पताल के कर्मचारी कुछ नेकदिल लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों की देखभाल कर रहे हैं । आईआईटी बंबई की संगीता प्रभु ने उसकी कहानी को टेलीविजन पर देखा और उन लोगों में शामिल हैं जो संध्या की देखभाल कर रहे हैं । प्रभु ने कहा, ‘मैं उसे दूध पिलाती हूं और प्रार्थना करती हूं कि बच्ची तेजी से ठीक हो जाए ।’ शील फटा इलाके में वृहस्पतिवार को सात मंजिला निर्माणाधीन अवैध भवन के ढह जाने से 72 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग जख्मी हो गए ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:06 AM
पाकिस्तान में कई प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर आपत्तियां दर्ज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनाव के लिये पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर उनके विपक्षियों ने आज देश के विभिन्न भागों में आपत्तियां दर्ज करायीं। जमात-ए-इस्लामी के नेता नियामतुल्ला खान ने कराची में निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष इस आधार पर मुशर्रफ की उम्मीदवारी का विरोध किया है कि उन्होंने दो बार संविधान का उल्लंघन किया। खान भी कराची के उसी संसदीय क्षेत्र संख्या 250 से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, जहां से मुशर्रफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने इस्लामाबाद के एक संसदीय क्षेत्र से इस आधार पर मुशर्रफ की उम्मीदवारी का विरोध किया है कि पूर्व राष्ट्रपति संविधान की धाराओं 62 और 63 के तहत खरे नहीं उतरते हैं। इन धाराओं के अनुसार उम्मीदवारों को ‘अच्छे चरित्र’ वाला और ‘समझदार एवं ईमानदार’ होना चाहिये। उधर रावलपिंडी के एक संसदीय क्षेत्र से इमरान खान के नामांकन पत्र को कल मुहम्मद हफीज अब्बासी ने चुनौती दी। अब्बासी ने कहा है कि इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने संस्मरण ‘मी एंड माई पाकिस्तान’ में ‘शराब पीने’ की बात कही है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि यह ‘स्पष्ट तौर पर संविधान की धाराओं 62 और 63 का उल्लंघन है।’ पीठासीन अधिकारी ने इमरान से अपना पक्ष रखने को कहा है। लाहौर में भी एक संसदीय क्षेत्र से दाखिल इमरान खान के नामांकन पत्र के खिलाफ आपत्ति दर्ज करायी गयी थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने इसे खारिज कर दिया। उधर पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ में एक पीठासीन अधिकारी ने पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को कल तक एक ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र’ पेश करने को कहा है जिससे स्पष्ट हो कि उनके परिवार की कपड़ा मिल के लिये बैंक से लिया 5 करोड़ 60 लाख रुपये का कर्ज चुका दिया गया है। उनसे कहा गया है कि प्रमाणपत्र पेश नहीं कर पाने की सूरत में उनका नामांकन खारिज कर दिया जायेगा। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिये दाखिल नामांकन पत्रों को खारिज करने के खिलाफ याचिकायें 10 अप्रैल तक मंजूर की जायेंगी और 17 अप्रैल तक इनका निपटारा कर दिया जायेगा।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:06 AM
बांग्लादेश में ‘नास्तिक’ ब्लॉगरों के खिलाफ इस्लाम धर्म मानने वालों की रैली

ढाका। बांग्लादेश में आज इस्लाम धर्म को मानने वाले हजारों लोगों ने एक प्रस्तावित ईशनिंदा संबंधी कानून के तहत ‘नास्तिक’ ब्लॉगरों को मौत की सजा देने की मांग पर राजधानी ढाका की ओर एक बड़ी रैली निकाली। इस बीच हिंसक टकराव में अवामी लीग की छात्र इकाई के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी। ‘हिफाजत-ए-इस्लाम’ की अगुआई में रैली निकालने वाले इन इस्लामवादियों ने 8 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी आह्वान किया। इन लोगों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को अपनी मांगे मानने के लिये एक महीने का समय देने की घोषणा की है। इनकी मांगों में एक ईशनिंदा-निरोधी कानून लागू करना और पांच कथित ‘‘नास्तिकों’’ को गिरफ्तार करना शामिल है। गौरतलब है कि शेख हसीना की अगुआई वाली सरकार ने पिछले एक हफ्ते में इस्लाम की निंदा करने वाले चार ब्लॉगरों को गिरफ्तार किया है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:07 AM
इराक में चुनाव प्रचार सभा पर आत्मघाती हमला, 25 लोग मारे गये

बाकुबा (इराक) । मध्य इराक में खुले में आयोजित की जा रही एक चुनाव प्रचार सभा पर घातक हमले में 25 व्यक्तियों की मौत हो गई। प्रांतीय चुनाव से दो सप्ताह पहले बढती हिंसा के सिलसिले की यह ताजा कड़ी है। इस हमले ने चुनाव की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगा दिया है। इराक में वर्ष 2010 के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। अमेरिका के नेतृत्व में इराक के तानाशाह शासक सद्दाम हुसैन का तख्ता पलटने के लिए चलाए गए अभियान के करीब 10 साल बाद यह चुनाव हो रहे हैं। इन चुनाव का मकसद देश में स्थायी लोकतंत्र की स्थापना है, लेकिन उसके स्थान पर यह बर्बर हिंसा का सबब बन चले हैं। एक छोटी स्थानीय पार्टी अजीमुन अला अल बीना :निर्माण के लिए प्रतिबद्ध: के एक सुन्नी अरब उम्मीदवार मुथन्ना अहमद अब्दुलवाहिद के समर्थक बगदाद से 60 किलोमीटर के फासले पर स्थित बाकुबा में दोपहर के वक्त प्रचार सभा के लिए एकत्र हुए थे। बाकुबा अस्पताल के एक चिकित्सक और एक पुलिस कर्नल ने बताया कि सभा के लिए एकत्र लोगों पर एक उग्रवादी ने हथगोला फेंका और फिर एक आत्मघाती बमवाहक ने भीड़ के बीच खुद को उड़ा दिया। हमले में 25 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हुए हालांकि ऐसा लगता है कि अब्दुलवाहिद इस हमले में बच गए। बाकुबा इराक के दियाला प्रांत की राजधानी है और देश के सबसे ज्यादा हिंसाग्रस्त इलाकों में से एक है। वहां पिछले वर्ष 560 लोग मारे गए थे। ब्रिटेन के गैर सरकारी संगठन इराक बॉडी काउंट के मुताबिक इस इलाके में नागरिक मौतों का आंकड़ा देश में सबसे अधिक है। इराक में 20 अप्रैल को होने वाले प्रांतीय परिषद चुनाव से पहले उम्मीदवारों पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। अब तक 12 उम्मीदवारों की हत्या हो चुकी है। राजनयिकों ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि सरकार ने दो प्रांतों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं। चार प्रांतों में चुनाव कराने का इरादा ही नहीं किया गया था। इसका सीधा मतलब है कि देश के 18 प्रांतों में से सिर्फ 12 में चुनाव कराए जाएंगे। इराक में मार्च 2010 में संसदीय चुनाव के बाद कोई चुनाव नहीं हुए हैं। 2011 के अंत में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद यहां पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:10 AM
धरमपाल को अंबाला जेल में 15 अप्रैल को दी जाएगी फांसी : पुलिस महानिदेशक

चंडीगढ। हरियाणा के महानिदेशक (जेल) शरद कुमार ने आज कहा कि एक लड़की से बलात्कार के कसूरवार और पैरोल पर रिहाई के दौरान उसी बलात्कार पीड़िता सहित परिवार के चार अन्य सदस्यों की हत्या के दोषी धरमपाल को अंबाला जेल में 15 अप्रैल को फांसी दी जाएगी । महानिदेशक (जेल) ने फोन पर कहा, ‘धरमपाल को अंबाला जेल में 15 अप्रैल को फांसी दी जाएगी । फांसी की सजा को अंजाम देने के लिए जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं ।’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में धरमपाल की दया याचिका खारिज कर दी थी । धरमपाल की दया याचिका पिछले 14 साल से लंबित थी । शरद कुमार ने बताया कि अंबाला जेल में धरमपाल को फांसी दी जाएगी । अंबाला जेल में आखिरी बार फांसी 1989 में दी गयी थी । यह सवाल किए जाने पर कि क्या जल्लाद का इंतजाम कर लिया गया है, इस पर उन्होंने कहा, ‘सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं ।’ रोहतक जेल में कैद रहे धरमपाल को कल अंबाला जेल में लाया गया था । हरियाणा में कुल 19 जेल हैं पर फांसी देने का इंतजाम सिर्फ अंबाला और हिसार के जेल में है । धरमपाल पर 1991 में सोनीपत में एक लड़की से बलात्कार का आरोप लगा था । इस मामले में 1993 में दोषी पाए जाने पर उसे 10 साल जेल की सजा हुई । बाद में जब उसे पैरोल पर रिहा किया गया तो उसने बलात्कार पीड़िता, उसके माता-पिता और दो भाइयों को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया जब वे अपने घर में सो रहे थे । हत्या के आरोप में धरमपाल और उसके भाई निर्मल को मौत की सजा सुनायी गयी थी । इसके एक साल बाद उच्च न्यायालय ने भी दोनों की मौत की सजा बरकरार रखी । बहरहाल, साल 1999 में उच्चतम न्यायालय ने निर्मल को सुनायी गयी मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी । साल 2000 में केंद्रीय गृह मंत्री ने धरमपाल की दया याचिका खारिज कर दी थी । फिर साल 2005 में धरमपाल ने राष्ट्रपति से दया की गुहार लगायी जिसे तकरीबन आठ साल बाद खारिज कर दिया गया ।’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:11 AM
कैदी ने जेल में लगायी फांसी : दो जेलकर्मी निलम्बित

सीतापुर। उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में आज एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में दो जेलकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। जेल सूत्रों ने यहां बताया कि तिहरे हत्याकांड मामले में सीतापुर जेल में निरुद्ध कुलदीप का शव बैरक संख्या 42 में तड़के साढे चार बजे गमछे से बने फंदे से लटकता पाया गया। उन्होंने बताया कि कुलदीप को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक (कारागार) सरोज कुलश्रेष्ठ ने इस मामले में लापरवाही के आरोप में बंदीरक्षक सोहनलाल गुप्ता तथा मुख्य क्वार्टर गार्ड महादेव को निलम्बित कर दिया है। मृत कैदी के परिजन का आरोप है कि कुलदीप जिस हत्या के आरोप में जेल में बंद था उसी कांड में जीवनलाल, सोनेलाल, कमलेश तथा ओमप्रकाश नामक व्यक्ति भी उसी जेल में निरुद्ध हैं और उन्हीं लोगों ने कुलदीप की हत्या की है। हालांकि जेल प्रशासन यह कहते हुए इससे इनकार कर रहा है कि जिन चार कैदियों पर आरोप लगाया जा रहा है वे दूसरी बैरक में बंद थे। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:11 AM
ब्रिटेन ने कश्मीर में ब्रितानी महिला की हत्या के मामले में सहायता की पेशकश की

लंदन । ब्रिटेन ने आज श्रीनगर में मृत पाई गई ब्रितानी महिला के परिवार को दूतावास संबंधी सहायता देने की पेशकश करते हुए कहा कि वह इस मामले पर स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए है। ब्रिटेन के विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय ने कहा, ‘हमें भारत में एक ब्रितानी महिला की मौत से जुड़े हादसे की जानकारी है। हमने परिवार को दूतावास संबंधी सहायता की पेशकश की है।’ विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय ने हाल ही में ब्रितानी नागरिकों के जम्मू कश्मीर की यात्रा करने पर लगाई गई बंदिशों में ढील दी थी। कार्यालय द्वारा 2 अप्रैल को क्षेत्र के लिए जारी किए गए ताजा यात्रा परामर्श में कहा गया था, ‘विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर स्थित जम्मू और कश्मीर शहरों और लद्दाख क्षेत्र को छोड़कर जम्मू कश्मीर के बाकी सभी स्थानों पर नहीं जाने की हिदायत देता है।’ परामर्श में कहा गया था, ‘हाल के वर्षों में राज्य में हिंसा में कुल मिलाकर गिरावट आई है और यहां आने वाले भारतीय और पश्चिमी पर्यटकों की तादाद बढी है। श्रीनगर अथवा जम्मू शहरों में हाल में यात्रियों पर हमले की कोई खबर नहीं है।’ ब्रिटेन की 24 वर्ष युवती सारा एलिजाबेथ डल झील पर अपने हाउसबोट में मृत मिली। घटना के सिलसिले में पुलिस ने नीदरलैंड के 43 वर्ष के एक नागरिक रिचर्ड डी विट को गिरफ्तार किया है। ऐसा लगता है कि महिला को चाकू मारा गया है और स्थानीय पुलिस का कहना है कि महिला खून से लथपथ हालत में मिली और उसके शव के पास एक तेज धार वाला चाकू मिला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल गनी मीर के हवाले से यहां बताया गया है कि इस व्यक्ति को सिर्फ पासपोर्ट के साथ घाटी से भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। उन्होंने कहा, ‘नीदरलैंड का नागरिक अपना सामान छोड़कर हाउसबोट से रात में ही भाग गया था। वह घाटी से भागने की फिराक में था और उसके पास सिर्फ उसका पासपोर्ट था। हमने उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को चौकन्ना किया था।’ महिला के शव को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि हत्या से पहले महिला के साथ यौनाचार तो नहीं किया गया। ब्रितानी महिला पिछले एक महीने से हाउसबोट में रह रही थी और नीदरलैंड का नागरिक दो दिन पहले ही महिला के कमरे से सटे कमरे में रहने आया था। स्थानीय पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या वह दोनों एक दूसरे को जानते थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:11 AM
शिकारे में मृत मिली ब्रिटिश महिला, डच पर्यटक गिरफ्तार

श्रीनगर । कश्मीर में छुट्टियां बिता रही 24 वर्षीय एक ब्रिटिश महिला की आज डल झील में एक शिकारे के अंदर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सिलसिले में एक डच नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सारा एलिजाबेथ पर हमलावर ने संभवत: चाकू से कई वार किए हैं। उसका शव आज सुबह शिकारे के अंदर एक कमरे में पाया गया जो खून से लथपथ था। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि सारा की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया होगा क्योंकि उसके कपड़े फटे हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर ही बलात्कार की पुष्टि हो पाएगी।’ उन्होंने बताया कि शिकारे पर दूसरे कमरे में डच पर्यटक (43) दे विट रिचर्ड ठहरा हुआ था जिसे यहां से 75 किलोमीटर दूर काजीगुंड में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया। वह घाटी से भागने की कोशिश कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिचर्ड ने शिकारे पर अपना सामान भी छोड़ दिया और गिरफ्तारी के वक्त उसके पास सिर्फ पासपोर्ट और कुछ नकद रूपये थे। अधिकारी ने बताया कि सारा 15 फरवरी को कश्मीर आई थी जबकि रिचर्ड चार अप्रैल को आया था। अभी तक की जांच से यह पता नहीं चल पाया है कि वे दोनों एक दूसरे से परिचित थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:12 AM
कश्मीर में फिर से संगठित हो कार्रवाई कर सकता है लश्कर-ए-तय्यबा : अमेरिकी रिपोर्ट

न्यूयार्क। अमेरिकी सेना की एक रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि वर्ष 2014 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठानों के ‘तत्वों’ से शह प्राप्त लश्कर-ए-तय्यबा जैसे पाकिस्तान के कुछ आतंकी समूह ‘कश्मीर में जारी टकराव में फिर से संगठित होकर और विस्तार से कार्रवाई कर सकते हैं।’ ‘द फाइटर्स आफ लश्कर-ए-तय्यबा : रिक्रुटमेंट, ट्रेनिंग, डेवलपमेंट एंड डेथ’ शीर्षक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी के कारण वहां होने वाले टकराव से पाकिस्तान स्थित कुछ आतंकी समूहों का ध्यान इस तरफ बंट गया। न्यूयार्क के वेस्ट प्वांइट स्थित अमेरिकी सैन्य अकादमी ने रिपोर्ट में कहा है कि एक तरफ तो वर्ष 2008 के बाद अफगानिस्तान में आतंकी हमले बढे। वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में 1990 के दशक के अंतिम वर्षों और 2000 के दशक के शुरुआती वर्षों में दिखे आतंकी हिंसा के स्तर में कमी दर्ज की गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक वक्त जिहाद के लिये रणभूमि रहा दक्षिण एशिया का कश्मीर पिछले दशक के दौरान जेहादियों के लिये उतना महत्वपूर्ण नहीं रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इतिहास से सबक लिया जाये तो अफगानिस्तान से तत्कालीन सोवियत संघ की वापसी के बाद पाकिस्तानी आतंकियों ने जिस इलाके का रुख किया था, अफगानिस्तान में वर्ष 2014 में अमेरिका की मौजूदगी खत्म होने के बाद उसे बदलने में मदद मिल सकती है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में जिन पांच मुख्य लोगों ने योगदान दिया उनमें अनिरबन घोष, सी क्रिस्टीन फेयर और डॉन रसलर शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि ऐहितासिक घटनाओं से ऐसे आभास मिलते हैं कि इनमें से कुछ आतंकी समूह फिर से कश्मीर का रुख कर वहां जारी टकराव में बड़े पैमाने पर शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट में इस साल जनवरी में कश्मीर स्थित सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच हुये सिलसिलेवार टकरावों का भी जिक्र किया गया है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:12 AM
मोदी के खिलाफ कांग्रेसियों की टिप्पणी चाटुकारिता की पराकाष्ठा- सिंह

रांची । झारखंड के विधानसभाध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने आज यहां कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की टिप्पणी उनकी चाटुकारिता की पराकाष्ठा को दर्शाता है। सिंह ने आज यहां कहा कि किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे वरिष्ठ नेता के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी किसी को शोभा नहीं देती। उन्होंने दो टूक कहा, ‘कांग्रेस के नेता सोनिया और राहुल गांधी के दरबार में अपने नंबर बढाने में जुटे हुए हैं और जिस प्रकार वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं वह उनकी चाटुकारिता की पराकाष्ठा को दर्शाता है।’ ज्ञातव्य है कि कल कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व समाजवादी नेता राशिद अल्वी ने एक संवाददाता सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी की तुलना यमराज से की थी और कहा था कि उन्हें भैंसे की सवारी करनी चाहिए। विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि राजनीति करने वाले सभी लोगों को सहिष्णुता के धर्म का पालन करना चाहिए लेकिन वर्तमान समय में भारतीय राजनीति में इसकी भारी कमी है। उन्होंने कहा कि वास्तव में नरेन्द्र मोदी का नाम भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए आगे आता हुआ देखकर कांग्रेसी डर गये हैं और भयभीत होकर इस तरह के अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। सिंह ने दो टूक कहा कि नरेन्द्र मोदी यदि विकास की बात करते हैं तो जिन दलों को उनका विरोध करना है वह उनके विकास के दावों को या तो खारिज करें अथवा वह उनसे आगे का विकास करके दिखायें। उन्होंने कहा कि 2002 के दंगों की बात करके वास्तव में कांग्रेस अल्पसंख्यकों की भलाई नहीं करना चाहती, वह तो सिर्फ उनके मतों का चुनावों के मद्देनजर ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गुण और दोष सभी व्यक्तियों में होते हैं, कोई भी पूरी तरह सही नहीं होता। ऐसे में किसी की यदि आप सिर्फ बुराई ही करना चाहते हैं तो आप को इसके लिए रास्ते तलाशने होते हैं । उन्होंने कहा कि वास्तव में मोदी के विकास का कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है तो वह उनके विकास कार्यों को दरकिनार कर उन्हें सांप्रदायिक साबित करने में ही पूरी ताकत झोंक रही है। उन्होंने कहा कि देश के अल्पसंख्यकों को भी कांग्रेस की इस राजनीति को समझना होगा और अपने हितों को सचमुच साधने के लिए उचित नेतृत्व को अपना मत देना होगा। सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता को भी नेताओं के काम देखकर मतदान करना चाहिए न कि सिर्फ चेहरा और वादे के आधार पर। उन्होंने कहा, ‘मोदी का नाम आने से कांग्रेसियों को अपनी दुकानदारी बंद होते दिख रही है, अत: वह घबराहट में ऐसी बातें कर रहे हैं।’ उन्होंने कांग्रेस से कहा कि उसे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और महंगाई जैसी समस्याओं को हल करने का प्रयास करना चाहिए न कि मोदी, मोदी नाम का जाप क्योंकि इससे उल्टे मोदी का नाम और सुर्खियों में आ रहा है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:14 AM
अगली सरकार आडवाणी के नेतृत्व में : विजय गोयल

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार पेश किए जाने की भाजपा में चल रही मुहिम के बीच पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख विजय गोयल ने आज यह कह कर सबको हतप्रभ कर दिया कि अगली सरकार लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में बनेगी। पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में आडवाणी और अध्यक्ष राजनाथ सिंह की उपस्थिति में गोयल ने कहा, ‘केन्द्र में अगली सरकार किसी और नहीं बल्कि आडवाणी के नेतृत्व में बनेगी।’ उनके इस कथन के बाद संवाददाताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपने बयान को थोड़ा बदलते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि अगली सरकार आडवाणी के मार्गदर्शन में बनेगी। गोयल ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और आडवाणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रारंभ से ही इन दोनों ने पार्टी का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा, चूंकि वाजपेयी अस्वस्थ हैं इसलिए पार्टी आम चुनाव के बाद अगली सरकार बनाने के लिए आडवाणी से मार्गदर्शन लेगी।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:16 AM
मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता : राजनाथ

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26382&stc=1&d=1365282950

नई दिल्ली। अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा में नरेन्द्र मोदी की भूमिका के बारे में बढती अटकलों के बीच पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनकी प्रशंसा देश के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में की लेकिन इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले की चुनाव में पार्टी किसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनायेगी। राजनाथ ने एक निजी टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘कोई भी व्यक्ति इस बात को नजरंदाज नहीं कर सकता कि मोदी अभी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इस बारे में दो राय नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड फैसला करता है और वहां उनकी निजी राय का महत्व नहीं होता। भाजपा अध्यक्ष ने सीआईआई सम्मेलन में राहुल गांधी के उस बयान पर भी चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा था कि घोड़े पर सवार कोई भी एक व्यक्ति सत्ता में आकर भारत की समस्याओं का समाधान नहीं निकाल सकता है। राजनाथ ने कहा, ‘अगले चुनाव में भाजपा का नेता जो सत्ता में आयेगा, वह घोडे पर सवार नहीं होग। वह जमीन से जुड़ा नेता होगा और जिसने 30 से 35 वर्षो तक पसीना बहाया होगा।’ राजनाथ ने कहा कि भाजपा से कोई ऐसा नेता नहीं सत्ता में आयेगा जिसके पास महज 5 से 10 वर्ष की राजनीति का अनुभव हो, जिसने इग्लैंड, अमेरिका या इटली में पढाई की हो और उसे प्रधानमंत्री पद के लिए पेश किया जा रहा हो। गुजरात में मोदी की लगातार तीसरी बार जीत की प्रशंसा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वह दुनिया के सामने गुजरात के विकास का मॉडल सामने लेकर आए हैं। सिर्फ एक साम्प्रदायिक दंगे के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के शासनकाल में काफी साम्प्रदायिक दंगे हुए लेकिन इनके बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी की प्रणाली को दरकिनार नहीं कर सकता । प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड फैसला करता है। यहां तक कि मेरी निजी राय मायने नहीं रखती।’ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा में उठापटक की बात को सिरे से खारिज करते हुए राजनाथ ने दावा किया कि यह अकेला ऐसा राजनीतिक दल है जहां ऐसा कुछ भी नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘यहां तक कि अटलजी और आडवाणीजी यहां रहे हैं। वे पद के पीछे कभी नहीं भागे। अगर कोई और पार्टी होती तो उपर से नीचे तक बंट जाती।’ राजनाथ ने राजग के सहयोगी जद यू के गठबंधन से अलग होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी अटकलें आधारहीन हैं। राजनाथ ने कहा, ‘नीतीश कुमार कह चुके हैं कि वह कांग्रेस का समर्थन नहीं करेंगे। जद यू, शिव सेना और अकाली दल पिछले 15 वर्षो से भाजपा के भरोसमंद साथी रहे हैं। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक ने संप्रग का साथ छोड़ दिया है।’ सपा और बसपा के साथ छोड़ने के दिन ही संप्रग सरकार गिर जाने की भविष्यवाणी करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने दोनों दलों से सीबीआई के डर के साये में राजनीति नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘सरकार के पास सीबीआई हो सकती है लेकिन हम सपा और बसपा को कहना चाहते हैं कि उन्हें सीबीआई के भय के साये में राजनीति नहीं करनी चाहिए। इन दलों को लोगों की आकांक्षाओं को समझना चाहिए।’ एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वह करिश्माई नेता नहीं हैं लेकिन यह प्रतिबद्धता व्यक्त की कि अगले चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाने की दिशा में काम करेंगे। राजनाथ ने कहा, ‘देश की जनता चाहती है कि अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व में बने।’ अपने पूर्ववर्ती नितिन गडकरी और भ्रष्टाचार के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गडकरी को कभी भी इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया और उन्होंने राजनीतिक विरोधियों की ओर से उन्हें लगातार निशाना बनाये जाने के कारण इस्तीफे पर जोर दिया। राजनाथ ने कहा, ‘यह चुनाव का वर्ष है। हमने कांग्रेस से कभी भी आरोप पत्र नहीं दायर करने के बारे में नहीं कहा। तब उन्हें कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है?’

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:17 AM
नर्मदा में प्लास्टर आफ पेरिस से बनी मूर्तियों के विसर्जन पर रोक

जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने जबलपुर में नर्मदा नदी के ग्वारीघाट तट पर प्लास्टर आफ पेरिस से बनी मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा दी है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के.के. लाहोटी व बी.डी.राठी की पीठ ने इस मामले में दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए नर्मदा नदी के ग्वारीघाट तट पर प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगायी। पीठ ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमेन, जिला कलेक्टर, निगमायुक्त व सीईओ जिला पंचायत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता विशाल तिवारी की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि प्लास्टर आफ पेरिस से बनी मूर्तियां विसर्जित करने से पानी विषैला होता है और इसका विपरीत प्रभाव जल जीव-जंतु और मानव समुदाय पर पड़ रहा है तथा जल स्त्रोत भी अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि मुंबई उच्च न्यायालय के निर्देश पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी तालाब और झीलों में मूर्ति विसर्जन के लिए दिशा निर्देश निर्धारित किया है, जिसका देश के अन्य प्रदेशों में पालन हो रहा है परंतु मध्यप्रदेश में नहीं। निर्धारित दिशा निर्देश के तहत प्लास्टर आफ पेरिस सहित अन्य रसायन युक्त मूर्तियों का विजर्सन करने के लिए अलग से कुंड का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे प्राकृतिक जल स्त्रोतों का पानी प्रदूषित नहीं हो। याचिका में मांग की गयी थी कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों में प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियों के विसर्जन और निर्माण में रोक लगाई जाये। याचिका की सुनवाई करते हुए पीठ ने नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगाते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:19 AM
अयोध्या आंदोलन पर शर्मिन्दा होने की आवश्यकता नहीं : आडवाणी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26383&stc=1&d=1365283168

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज पार्टीजनों से कहा कि अयोध्या आंदोलन को लेकर ‘शर्मिन्दा’ होने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसकी बजाय इस पर गर्व करना चाहिए। आडवाणी ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी के 33 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अपने संबोधन में कहा कि उन्हें यह स्वीकार करने में गर्व महसूस होता है कि उनके दल ने राम मंदिर और अयोध्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक मुद्दा है। सपा नेता मुलायम सिंह की ओर से उनकी तारीफ किए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब लोगों ने मुलायम सिंह के मुंह से मेरी प्रशंसा सुनी तो उन्हें चिंता हुई। मेरा मानना है कि अगर आप सही बात कहेंगे तो दुनिया उसे स्वीकार करेगी। झिझकिए नहीं ...हीन भावना विकसित मत कीजिए। अगर हम अयोध्या मंदिर मुद्दे में विश्वास करते हैं और उसके लिए आंदोलन चलाया, तो उसके लिए शर्मिन्दा मत हों ...कभी नहीं ...हमें उसमें गर्व होना चाहिए।’ मुलायम सिंह ने पिछले महीने आडवाणी को ईमानदार व्यक्ति बताते हुए कहा था कि भाजपा के इस वरिष्ठ नेता ने कभी झूठ नहीं बोला। आडवाणी ने कहा कि उन्हें लोगों के यह कहने पर कोई आपत्ति नहीं है कि केवल अयोध्या और राम मंदिर आंदोलन के बल पर भाजपा ने अपना समर्थन आधार बढाया ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:21 AM
इमारत ढहने के 29 घंटे बाद नवजात को सुरक्षित निकाला गया

ठाणे। सात मंजिला इमारत के वृहस्पतिवार को ढहने के 29 घंटे बाद दस माह की एक बच्ची को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुखद बात यह रही कि बच्ची के परिवार का कोई सदस्य नहीं बचा है । चूंकि कोई उसका नाम नहीं जानता इसलिए कलवा में छत्रपति शिवाजी स्मारक अस्पताल के कर्मचारियों ने उसका नाम ‘गुड़िया’ रखा है जहां उसका उपचार चल रहा है। मुंबई के नजदीक शील फटा के मुंब्रा में स्थित इस अवैध भवन के वृहस्पतिवार की शाम को ढह जाने से इसमें 22 महिलाओं और 17 बच्चों सहित 72 लोगों की जान जा चुकी है। अस्पताल के एक कर्मचारी एम. वाघेला ने कहा, ‘हमने उसका नाम गुड़िया रखा है क्योंकि हम उसका नाम नहीं जानते । वह गुड़िया की तरह दिखती है।’ वाघेला ने कहा, ‘उसने दूध पिया और अब काफी अच्छा दिख रही है । वह भगवान की कृपा से बच गई और हम चाहते हैं कि उसके परिवार के लोग आएं और उसे ले जाएं।’ वाघेला ने कहा कि गुड़िया के पड़ोसियों ने अस्पताल के अधिकारियों से कहा है कि नवजात की मां और चाची इमारत में रहती थी लेकिन उसे ले जाने के लिए अभी तक कोई नहीं आया है। मलबे से 65 वर्षीय कुतिबी शेख को भी करीब 30 घंटे बाद निकाला गया। चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें सीएसएम अस्पताल में कल देर रात भर्ती कराया गया और वह सदमे में है लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:21 AM
बर्डफ्लू: हांगझू में भी मुर्गियों का सफाया

बीजिंग। बर्डफ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद हांगझू शहर ने भी आज शहर में कुक्कुटोत्पाद के कारोबार पर रोक लगा दी गई और मुर्गियों का सफाया शुरू कर दिया गया। संघाई में कल ही यह कदम उठाया गया था । बर्डफ्लू के एच7एन9 विषाणु के चलते अब तक देश में छह लोगों की मौत हो चुकी है और इसके 16 मामलों की पुष्टि की गई है। एच7एन9 संक्रमण का दूसरा पुष्ट मामला झेचियांग प्रांत में पाया गया। उसके पीड़ित ने शांगचेंग जिले के बिनशेंग एग्रिकल्चर एंड साइडलाइन प्रोडक्ट्स मार्किट से खरीदा गया बटेर खाया था। हांगझू के रोग नियंत्रण एवं निर्मूलन केन्द्र ने बाजार के बटेरों में बर्डफ्लू के विषाणु पाए। विषाणु के नमूने फिर से पुष्टि के लिए राष्ट्रीय केन्द्र भेजे गए हैं। इस बीच, समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि कुक्कुटों के सफाए का काम आज सुबह शुरू हुआ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:21 AM
सरकार ने एफडीआई नियमों के संकलन का नया संस्करण पेश किया

नई दिल्ली। औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों के संकलन का नया संस्करण आज प्रस्तुत किया। इसमें पिछले एक साल में नीति में किये गये बदलाव को शामिल किया गया है। एफडीआई संबंधी मामलों में डीआईपीपी केंद्रीय एजेंसी की भूमिका निभाती है। भारत की एफडीआई व्यवस्था को निवेशकों के लिये आसान बनाने के मकसद से विभाग ने सभी संबद्ध नीति को एक दस्तावेज में प्रस्तुत किया है। यह एफडीआई नीति का छठा संस्करण है और 5 अप्रैल 2013 से प्रभावी माना जाएगा। भारत ने एफडीआई आकर्षित करने के लिये कई कदम उठाये हैं जिसे देश की आर्थिक वृद्धि के लिये महत्वपूर्ण माना जाता है। सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र तथा बिजली एक्सचेंज में एफडीआई की मंजूरी दी है। साथ ही एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र तथा प्रसारण क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढायी गयी है। पिछले वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में एफडीआई 33 प्रतिशत घटकर 21 अरब डालर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 31 अरब डालर थी। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण एफडीआई कम रहा है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:22 AM
दीपिका, अतनु, डोला चैम्पियन बने

जमशेदपुर। अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ,अतनु दास और डोला बनर्जी ने मौजूदा दूसरे राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के पहले और दूसरे एलिमिनेशन दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया । पुरूष वर्ग में राहुल बनर्जी, ओलंपियन जयंत तालुकदार, तरूणदीप राय और मंगल सिंह चाम्पिया को पराजय का सामना करना पड़ा । बनर्जी को बिहार के गुरचरण बेसरा ने पहले एलिमिनेशन दौर में 6.4 से हराया जबकि दूसरे दौर में अतनु दास ने उन्हें 6.2 से मात दी । तालुकदार को पहले एलिमिनेशन दौर के आखिरी चरण में दास ने 6.2 से हराया । वहीं टी स्वुरो ने दूसरे दौर में उसे 6.0 से मात दी । महिला वर्ग में दीपिका और डोला ने पहले दो दौर के बाद शीर्ष पर कब्जा कायम रखा है । विश्व कप विजेता दीपिका ने पहले दौर के फाइनल में बोंबायला देवी को 6.2 से हराया । दूसरे दौर के फाइनल में डोला से उसका करीबी मुकाबला रहा । दीपिका ने शूटआउट में जीत दर्ज की ।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 02:22 AM
राजकोट आत्मदाह मामला: झुलसी दो महिलाओं ने भी दम तोड़ा

राजकोट। राजकोट में आत्मदाह करने वाले नेपाली परिवार की दो महिलाओं ने भी यहां के एक अस्पताल में आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि तीन सदस्यों की पहले ही मौत हो गई थी। दोनों महिलाओं का गत तीन दिनों से इलाज किया जा रहा था। रेजीडेंट मेडिकल आफिसर जी एच धंभानिया ने बताया कि रेखा महेंद्र विश्वकर्मा और वासुमति ने सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रेखा की सुबह मौत हो गई जबकि वासुमति ने उसके कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि नेपाली परिवार के पांच सदस्यों ने इस भय से गत तीन अप्रैल को राजकोट नगर निगम के मध्य जोन कार्यालय में मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली थी कि उन्हें उस घर से निकाल दिया जाएगा जिसमें वे गत 30 वर्षों से रह रहे हैं। परिवार के तीन सदस्यों भरत मानसिंह विश्वकर्मा उसकी पत्नी आशा और भाई गिरीश की उसी दिन अस्पताल में मौत हो गई थी। परिवार रैया धार क्षेत्र में छोटू नग कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी स्थित एक छोटे से मकान में रह रहा था।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 11:59 PM
बैंकरों से कल बात करेंगे वित्तमंत्री

नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम कल मुंबई में चुनिंदा बैंकरों के साथ बैठक करेंगे। समझा जाता है कि बैठक में वित्तमंत्री बैंकरों से आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए बुनियादी ढांचा जैसे उत्पादक क्षेत्रों को रिण बढ़ाने के लिए कहेंगे। सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम की कल एसबीआई और बैंक आफ बड़ौदा सहित अन्य बैंकों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक होने की संभावना है। इसके अलावा वित्त मंत्री निवेशकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें उन्हें यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि भारत निवेश की दृष्टि से एक आकर्षक गंतव्य है। वित्तमंत्री बैंकरों के साथ बैठक के दौरान उत्पादक क्षेत्रों को रिण बढ़ाने को तो कहेंगे ही, साथ ही वह बैंकों की चिंता भी दूर करने का प्रयास करेंगे। बैठक में बैंकों की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट पर भी चर्चा होगी। देश की आर्थिक वृद्धि दर 2012-13 की तीसरी तिमाही में दशक भर के निचले स्तर पर आ गई है। सरकारी बैंकों की सकल गैर निष्पादित आस्तियां मार्च, 2011 के 71,080 करोड़ रुपए से बढ़ कर दिसंबर, 2012 तक 1.55 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई हैं। दिसंबर के अंत तक बैंकों की 172 कारपोरेट खाते ऐसे थे, जिनकी गैर निष्पादित आस्तियां या एनपीए 100 करोड़ रुपए या इससे अधिक था। इस तरह के मामलों में कुल एनपीए 37,194 करोड़ रुपए है।

Dark Saint Alaick
07-04-2013, 11:59 PM
बिजली कानून में संशोधन पर जल्द रिपोर्ट सौंपेगी समिति

नई दिल्ली। सरकार राज्यों के बिजली नियामक आयोगों और लोड डिस्पैच केंद्रों को और अधिक अधिकार देने के लिए कानून में संशोधन पर विचार कर रही है। सरकार को इस बारे में जल्द समिति की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इससे बिजली ग्र्रिडों के परिचालन को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय बिजली आयोग (सीईए) के चेयरमैन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा जल्द बिजली मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है। पिछले साल ग्रिड के ठप होने के बाद देश की आधी से ज्यादा आबादी को गंभीर बिजली संकट झेलना पड़ा था। उसके बाद मंत्रालय ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। बिजली मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, अन्य कदमों में लोड डिस्पैच केंद्रों तथा नियामक आयोगों को अधिकारों की समीक्षा करना शामिल है। इन मुद्दों को देखने के लिए मंत्रालय ने एक समिति का गठन किया था। दस्तावेज के अनुसार ग्रिड मामलों में बिजली कानून, 2003 में संशोधन के मसले पर समिति की रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी। स्थिति की समीक्षा के बाद सरकार बिजली कानून, 2003 में संशोधन करेगी। इस बीच, एक कार्यबल ग्रिड की स्थिति तथा आगे के परिदृश्य का अध्ययन कर रहा है। कार्यबल का गठन पिछले साल दिसंबर में किया गया था। इसमें शिक्षाविद, बिजली इकाइयों तथा सिस्टम परिचालक क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं। इसकी अभी तक 5 बैठकें हो चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:00 AM
रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए शीघ्र शुरू की जाएगी हेल्पलाइन

नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेलगाड़ियों एवं स्टेशनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम कसने के लिए रेल विभाग जल्द ही एक हेल्पलाइन शुरू करेगा, जो सप्ताह के सातों दिनों चौबीस घंटे चालू रहेगी। इस परियोजना में शामिल रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षा सम्बंधी सहायता मुहैया करने के लिए शीघ्र ही टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। यह रेलवे की अपनी तरह की पहली योजना होगी। इस हेल्पलाइन के जरिए यात्री चोरी, उत्पीड़न और अन्य किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे ने प्रस्तावित हेल्पलाइन के लिए दूरसंचार विभाग से तीन अंकों का नंबर मांगा है और यात्रियों को सुरक्षा सम्बंधी सहायता मुहैया कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) हेल्पलाइन के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मुहैया करा रहा है। अधिकारी ने कहा कि कॉल सेंटर में काम करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) करीब 250 लोगों के स्टाफ को प्रशिक्षित करेगा। दिन के चौबीस घंटे शिकायत सुनने और उन पर कार्रवाई करने के लिए राजधानी की दया बस्ती में मुख्य नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है, जिसमें आरपीएफ के करीब 30 जवान तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चलती रेलगाड़ी में यात्री से शिकायत मिलने के बाद तत्काल निकटवर्ती रेलवे स्टेशन को संदेश भेजा जाएगा, ताकि इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:00 AM
शीला दीक्षित ने मोदी पर साधा निशाना, मोदी को बताया विभाजनात्मक व्यक्ति

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विभाजनात्मक व्यक्ति करार देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि वह भारत के लोकाचार को नहीं समझते हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला ने प्रेट्र से कहा कि गुजरात के नेता और राहुल गांधी के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है। ‘एक (राहुल) पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष है और दूसरा (मोदी) पूरी तरह से साम्प्रदायिक है। चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी के साथ नवंबर में आसन्न विधानसभा चुनाव में उतरने को तैयार दिखती शीला ने नरेन्द्र मोदी को ‘तानाशाह’ प्रकृति का नेता बताया। शीला दीक्षित का बयान ऐसे समय में आया है जब 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं का एक वर्ग मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर जोर दे रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके (मोदी) बारे में आकलन करना कठिन है, क्योंकि वे आत्मलीन हैं। मैं समझती हूं कि वे भारत के लोकाचार को नहीं समझते हैं। मैं समझती हूं कि हम भारतीय जीओ और जीने दो के दर्शन में विश्वास रखते हैं। मैं नहीं समझती कि वे इसका प्रतिनिधित्व करते हैं। मोदी के विकास मॉडल की आलोचना करते हुए शीला ने कहा कि यह सही दिशा में नहीं जा रहा है क्योंकि देश की बड़ी आबादी इसके दायरे में नहीं आती है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री की ओर से पेश किये जा रहे आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें से कुछ गलत आंकड़ें हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी साल 2002 गुजरात दंगों से विकास मॉडल की ओर ध्यान बांटना चाहते हैं और अपना ध्यान प्रधानमंत्री पद पर लगाये हुए हैं, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि वह ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आएं, जो अधिक गंभीर हो। ऐसी गर्माहट और गंभीरता नहीं है। कारपोरेट जगत की ओर से मोदी की प्रशंसा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कारपोरेट जगत से कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के पास विचार हैं लेकिन अतिसक्रिय और विश्वास नहीं करने योग्य व्यक्ति हैं। शीला ने कहा कि आज गुजरात को तीव्र गति से आगे बढ़ना चाहिए था। वह आठवें स्थान पर है। उन्होंने कहा, ‘हां, यह गंभीर मामला है। आप ऐसे देश का ध्रुवीकरण नहीं कर सकते जो इतना विविधताओं से भरा हुआ हो। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? कई ऐसे आंकड़े जिसके बारे में चर्चा की गई है, वे गलत आंकड़े हें। किसी तरह उनकी ऐसी तानाशाही (प्रकृति) है और कोई इस पर सवाल नहीं करता।’
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग जल्द ही इस बात को समझेंगे कि गुजरात की सफलता की कहानी काल्पनिक है या नहीं। उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव जीतने से आपको देश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान मिल सकता है लेकिन इससे कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। उन्होंने कहा, ‘किसी के प्रधानमंत्री बनने के लिए आपकी पार्टी का जीतना जरूरी होता है। यह पहली पात्रता है। इसलिए पहले इसे पूरा होने दें और तब उनकी पार्टी को निर्णय करने दें।’ शीला ने दावा किया कि भाजपा में भी सभी लोगों के यह विचार नहीं हैं कि मोदी इस शीर्ष पद के योग्य होंगे। ‘इसलिए जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती जब तक यह कहना कठिन है।’ यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी में वह ऐसा कौन सा गुण देखती हैं जो उन्हें अच्छा प्रधानमंत्री बना सकती हैं, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष में जबर्दस्त प्रतिबद्धता और सीखने की इच्छा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कुछ देखा है, उनमें जबर्दस्त प्रतिबद्धता और सीखने की इच्छा है। वह ऐसे व्यक्ति नहीं है जो कहें कि उनका प्रत्येक कदम सफलता की ओर जाता है। वह खतरा मोल लेते हैं और आगे बढते हैं, वह अगर जान भी लेते हैं कि कुछ गलती कर रहे हैं तो वे गलतियों से परेशान नहीं होते या सफलता से अति उत्साहित नहीं होते।’ शीला ने कहा, ‘यह बात उनमें है। उन्हें मौका मिलना चाहिए।’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अच्छा काम करने के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह कठिन दौर से गुजर रहे हैं, ‘वह आमतौर पर अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं।’ अगले लोकसभा चुनाव में जद यू के कांग्रेस नीत गठबंधन का समर्थन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर शीला ने कहा, ‘मैं कुछ नहीं कह सकती। राजनीति संभव, संभावना और जरूरमंद की कला है।’

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:01 AM
मैं कभी थकी नहीं, जिम्मेदारी से भागने का कोई इरादा नहीं : शीला

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार चौथी बार अपने नेतृत्व में कांग्रेस को सफलता दिलाने की तैयारियों में जुटीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि वह एक बार फिर चुनावी जंग के लिए तैयार हैं। 75 वर्षीय शीला ने कहा, ‘हम पूरे आत्मविश्वास के साथ नवंबर- दिसंबर में होने वाले चुनावों में उतरेंगे। हम कमजोर या डरे हुए नहीं हैं।’ दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य मामलों के कारण शीला सरकार पिछले कुछ महीनों से मुश्किल दौर से गुजर रही है। दिल्ली में इस वर्ष नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 1998 से लगातार तीन बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने वाली शीला ने कहा कि वह अपने रिकार्ड के आधार पर विधानसभा चुनाव लडेंगी और दिल्ली को एक बेहतर शहर बनाने की दिशा में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करेंगी। उन्होंने कहा, ‘हर सरकार के बारे में आप कुछ महसूस कर सकते है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अत्यधिक जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए क्या कर रहे है। इस लिहाज से हमारा रिकार्ड अच्छा है।’ यह पूछने पर कि क्या वह आगामी चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेंगी, शीला ने कहा, ‘मेरा भागने का कोई इरादा नहीं है। यहां हमेशा कुछ न कुछ नया करने के लिए रहता है इसलिए मैं कभी नहीं थकी। दिल्ली एक बहुत रोमांचक शहर है। यहां हमेशा कुछ न कुछ रोमांचक करने के लिए होता है।’
मीडिया का एक वर्ग शीला को प्रधानमंत्री का संभावित उम्मीदवार बता रहा है। इस विषय पर शीला ने कहा कि वह अभी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लगी हैं और भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकती। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि जब मैं दिल्ली आई थी तो मैंने दूर दूर तक नहीं सोचा था कि मैं कभी यहां चुनाव लड़ंूगी।’ भाजपा की चुनौती के बारे में शीला ने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल होगा कि भविष्य में क्या होगा क्योंकि पूरे समीकरण ही बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘विजय कुमार मल्होत्रा ने पिछली बार और उनसे पहले मदन लाल खुराना ने जैसी चुनौतियां पेश की थी, भाजपा अभी तक उस तरह की चुनौती पेश करने में सक्षम नहीं है। हर चुनौती अलग होती है। यह तो केवल वक्त की बताएगा कि भविष्य में क्या होगा।’ शीला ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बारे में कहा, ‘उनकी राजनीतिक विचारधारा स्पष्ट नहीं है। मुझे नहीं लगता कि वह अब लोकपाल विधेयक के बारे में चर्चा करते हैं, तो वे लड़ किसके लिए रहे हैं?’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का रिकार्ड अच्छा रहा है और लोग दिल्ली में अब ज्यादा पुल, मेट्रो, बसें और स्कूल तथा बेहतर सड़कें देख सकते हैं। उन्होंने उनकी सरकार की कुछ योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली ऐसा पहला राज्य है जिसने समाज में हाशिए पर रखे गए ट्रांसजेंडर के लिए पेंशन योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने पिछली बार एचआईवी:एड्स के मरीजों के लिए ऐसी योजना लागू की थी और इस बार हमने उनके लिए यह किया है। अब हमारे पास लोगों तक पहुंचने के कई तरीके हैं। मसलन ‘अन्नश्री’ देश की पहली नकद हस्तांतरण की योजना है। यह पीडीएस से आगे की योजना है। पीडीएस की सुविधा नहीं पाने वाले लोगों को अन्नश्री की योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसा ही विधवा पेंशन मुहैया कराने में भी हो रहा है।’
यह पूछने पर कि ऐसा क्या था जो वह करना चाहती थीं लेकिन पिछले 14 वर्षों के कार्यकाल में नहीं कर पाई, शीला ने कहा कि वह दिल्ली को सबसे साफ और सुरक्षित शहर बनाना चाहती हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे पास जमीन प्राप्त करने में थोड़ा और लचीलापन होता तो हम झोपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए और अधिक मकान बना सकते थे।’ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख जे पी अग्रवाल के साथ उनके रिश्ते खास अच्छे नहीं हैं। इस बारे में पूछे जाने पर शीला ने कहा, ‘मेरी उनसे निजी दुश्मनी नहीं है और न ही मुझे लगता है कि हमारे बीच हितों को लेकर टकराव है। यदि कुछ मतभेद हैं तो उन्हें दूर किया जा सकता है।’ पिछले वर्ष निकाय चुनावों में हार के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने खुद को नगरपालिका चुनावों से दूर रखा। हम चुनाव हार गए। मुझे लगता है कि हम जीत सकते थे। एमसीडी को तीन भागों में बांटने का कदम ऐतिहासिक था। हम इसे लोगो को ठीक से समझा नहीं सके।’

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:02 AM
उर्दू शायरी के जश्न में डूबेगी दिल्ली

नई दिल्ली। दिल्ली में उर्दू के आशिकों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही बेहतरीन गुजरने वाला है। इस दिन यहां सलाना मुशायरे ‘जश्न-ए-बहार’ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें लोगों को भारत के साथ-साथ अमेरिका और जापान जैसे देशों के भी जाने माने शायरों की शायरी सुनने का मौका मिलेगा। इस समारोह के 15वें संस्करण में वसीम बरेलवी और जावेद अख्तर जैसे भारतीय शायरों के साथ पाकिस्तान की फहमीदा रियाज, जापान के हिरोजी कटाओका और अमेरिका के मैक्स ब्रूस भी शामिल हो रहे हैं। दिवंगत चित्रकार एम एफ हुसैन की चित्रकारी इस दौरान मुशायरे के मंच की शोभा बढाएगी। इस मुशायरे के आयजकों के मुताबिक ‘जश्न-ए-बहारा’ देश का सबसे बड़ा अनाधिकारिक और गैर राजनीतिक मुशायरा है, जिसका लक्ष्य उर्दू शायरी और इससे जुड़ी समधर्मी परंपराओं को बढावा देना है। ‘जश्न-ए-बहारा’ ट्रस्ट के संस्थापक और इस मुशायरे की आयोजक कामना प्रसाद का कहना है कि शायरी संस्कृतियों को जोड़ने का सबसे बेहतर रास्ता है और मुशायरे की यह परंपरा शायरी जितनी ही पुरानी है। उन्होंने कहा, ‘उर्दू ने भारत की बहु सांस्कृतिक परिदृश्यों को बखूबी पेश किया है। हम उर्दू शायरी के व्यवहार की इसी विवधता और वैश्विक समृद्धि को श्रोताओं के सामने पेश करना चाहते हैं।’ जापान इस मुशायरे में पहली बार शमिल हो रहा है। प्रसाद ने कहा, ‘हमने इस बार ऐसे तीन विदेशी शायरों, जिनकी मातृ भाषा उर्दू नहीं है, को आमंत्रित किया था।’ इस समारोह के दौरान नज्म (उर्दू कविता की एक शैली) के जनक और आम लोगों के शायर के नाम से मशहूर शायर नजीर अकबरबादी की कविता संग्रह ‘नजीर-ए-बेनजीर’ का भी विमोचन किया जाएगा, जो आयोजकों के मुताबिक उर्दू की काव्यात्मक अभिव्यक्ति के समकालीन और उभरते हुए पहलुओं पर प्रकाश डालेगी। उर्दू शायरी की रचनात्मकता को प्रदर्शित करता यह मुशायरा देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित हो चुका है। आयोजकों ने कहा, ‘हिंदुस्तान की सरजमीं पर जन्मी और समृद्ध हुई उर्दू गजल और नज्म की परंपरा का विकास करना ही इस आयोजन का एक मात्र मकसद है।’ उन्होंने कहा कि इसका मकसद शायरों और श्रोताओं के बीच एक शायराना संवाद स्थापित करना और समारोह के आडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए उर्दू को एक बड़े वर्ग समूह के बीच ले जाने की कोशिश में मदद करना है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल और भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू भी मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान की किश्वर नाहीद और हरिस खलीक, सउदी अरब के उमर सलीम अल एदरूस, अमेरिका की मोना शहाब एवं फरहत शहजाद और कनाडा की जाकिया गजल इस समारोह में शामिल हो रही हैं। वहीं भारत के शीन काफ निजाम, मंसूर उसमानी, पॉपुलर मेरठी, नुसरत मेहदी, अकील नोमानी और आलोक श्रीवास्तव जैसे मशहूर शायर भी इस समारोह में शिरकत कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:03 AM
दिल्ली चिड़ियाघर की दुर्लभ प्राइमेट्स के लिए शीशे का बाड़ा बनाने की योजना

नई दिल्ली। दिल्ली चिडियाघर पिछले साल यहां हवाई अड्डे से पकड़े गये दो दुर्लभ स्लो लोरिस प्राइमेट्स के लिए एक विशेष बाड़ा तैयार करने की प्रक्रिया में है। हथेली के बराबर आकार वाले नाक्टर्नल प्राइमेट्स फिलहाल चिडियाघर के संगरोध शाखा में मौजूद हैं। उन्हें एक व्यक्ति के पास से बरामद किया गया था जिसने इन दुर्लभ जीवों को तस्करी के मकसद से अपनी जेब और अंत:वस्त्रों में छिपाकर रखा था। चिडियाघर के अधिकारी अब इन्हें प्रदर्शनी के लिए रखने की योजना बना रहे हैं जहां उन्हें चूहों और कीटों से बचाकर रखा जाएगा क्योंकि स्लो लोरिस को इन प्रजातियों से बीमारियों का खतरा रहता है। दिल्ली चिडियाघर के क्यूरेटर रियाज अहमद खान ने कहा कि हम शीशे से बना उस तरह का बाड़ा तैयार करने के लिए योजना बना रहे हैं जैसा पक्षियों के लिए होता है। इसे संवेदनशील जीवों के संरक्षण के लिए कीटरहित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोटों का इलाज कराये जाने के बाद प्राइमेट्स अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। नाक्टर्नल स्लो लारिस मूलत: दक्षिणपूर्वी एशिया के जंगलों में पाये जाते हैं। भारतीय चिडियाघरों में करीब 40 लारिस हैं जिसमें से सामान्यत: बंगाल लारिस पाये जाते हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:04 AM
आरोप तय किए जाने से पहले आरोपमुक्त होने की मांग रखने का मौका मिलना चाहिए : अदालत

मुंबई। बंबई उच्च न्यायाजय ने कहा है कि किसी भी आरोपी को आरोप तय होने से पहले मामले से मुक्त होने की मांग करने का मौका मिलना चाहिए। अदालत ने रिश्वतखोरी के मामले में वकील मंदर गोस्वामी के खिलाफ तय आरोप को खारिज कर दिया और यह टिप्पणी की। गोस्वामी को पिछले साल मार्च में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसी के साथ पूर्व विधान परिषद सदस्य कन्हैया गिडवानी और उनके बेटे कैलाश, तथा कर सलाहकार जेके जगियासी को भी गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों को आदश सोसायटी घोटाले के मामले में गिडवानी परिवार के खिलाफ लगे आरोपों को कमजोर करने के लिए कथित तौर पर घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वकील ने उच्च न्यायालय का रुख किया और विशेष सीबीआई आदालत की ओर से अपने खिलाफ आरोप तय किए जाने को इस आधार पर चुनौती दी थी कि उन्हें आरोप मुक्त होने की मांग संबंधी आवेदन दायर करने अथवा आरोप पत्र पर सोच-विचार करने का मौका नहीं दिया गया। गोस्वामी के अनुसार बीते साल 25 अक्तूबर को विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने उन्हें सम्मन किया और फिर सूचित किया गया कि उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। याचिकाकर्ता की दलील को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी ने तय आरोप को खारिज कर दिया और कहा, ‘मेरा विचार है कि निचली अदालत को इन तथ्यों और परिस्थितियों में फौरन कार्यवाही नहीं करनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि निचली अदालत को याचिकाकर्ता को आरोप पत्र पर सोच-विचार करने और आरोप मुक्त होने के लिए आवेदन करने की इजाजत देनी चाहिए थी। सीधे उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की जरूरत नहीं थी।’ उच्च न्यायालय ने वकील को आदेश दिया कि वह 10 दिनों के भीतर निचली अदालत के समक्ष आरोपमुक्त होने के लिए आवेदन करें।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:05 AM
2008 विस्फोट : अदालत ने गुजरात, महाराष्ट्र जेलों से आरोपियों की पेशी का निर्देश दिया

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अहमदाबाद और नवी मुंबई के जेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वहां की जेलों में बंद 2008 दिल्ली श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले के आरोपी 11 संदिग्ध आतंकवादियों को उसके सामने हाजिर किया जाए। विस्फोट मामले में सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नरेंद्र कुमार ने साबरमती और तलोजा जेलों में बंद 11 आरोपियों की उनके सामने उपस्थिति के लिए वारंट जारी किया ताकि गवाहों द्वारा उनकी पहचान की जा सके। ं अदालत ने कहा कि अदालत अब भी अभियोजन पक्ष के गवाहों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में शामिल लोगों की पहचान के लिए आठ मई से पहले उनकी पेशी हो। अदालत ने यह आदेश इसलिए पारित किया क्योंकि कुछ गवाह हैं जिनसे सभी आरोपियों की मौजूदगी में पूछताछ होनी है। अहमदाबाद की साबरमती जेल में मोहम्मद शकील, जीशान अहमद, जिया उर रहमान, मोहम्मद सैफ, साकिब निसार और कायामुददीन कपाडिया बंद हैं। महाराष्ट्र की तलोजा जेल में मोहम्मद मंसूर असगर, मुबिन कादर शेख, मोहम्मद अकबर इस्माइल चौधरी, मोहम्मद सादिक और आसिफ बशरूददीन बंद हैं। उनकी यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ की जा रही है। दो अन्य आरोपी मोहम्मद हाकिम और शाहजाद तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत ने इससे पहले 20 फरवरी, 06 मार्च और 13 मार्च को भी उनके पेशी वारंट जारी किये थे। हालांकि साबरमती जेल से मिले फैक्स में कहा गया कि ताजा पेशी वारंट समय से जारी किया जाए ताकि उन्हें राज्य के क्षेत्राधिकार से बाहर ले जाने के लिए राज्य सरकार से जरूरी आदेश प्राप्त किये जा सकें।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:05 AM
सम्मेलन में न्याय प्रशासन के सुधार पर भी चर्चा हो : गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां चल रहे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन के दायरे को बढाकर इसमें न्याय प्रशासन के सुधार के सभी मुद्दों को शामिल करने का सुझाव दिया है। राजस्थान सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गहलोत ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में भाग लेते हुए यह बात कही। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया है। गहलोत ने सुझाव दिया कि सम्मेलन के एजेंडा को न्यायालयों की समस्याओं के समाधान और संख्यात्मक सुधारों तक सीमित नहीं रखकर विधि एवं न्याय से संबंधित गुणात्मक सुधारों के मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर उम्मीद जताई कि राजस्थान में लंबित अदालती प्रकरणों की संख्या को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राजस्थान में अब तक पंचायत समिति स्तर पर 45 ग्राम न्यायालय खोले गये हैं और इन्होंने अपना कार्य भी शुरू कर दिया है। ये अदालतें अभी पायलट परियोजना के रूप में शुरू की गयी हैं और उम्मीद के मुताबिक परिणाम मिलने पर राज्य सरकार सभी पंचायत समिति मुख्यालयों तक इनका विस्तार करने पर विचार करेगी।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:06 AM
भारत और पाकिस्तान में औरतों की हालत एक जैसी है-फहमीदा रियाज

नई दिल्ली। पाकिस्तान की मशहूर शायरा फहमीदा रियाज का कहना है कि भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में औरतों की हालत एक जैसी है तथा उनके मुल्क में भी छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं, जिसके कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान के तानाशाह जनरल जिया उल हक के जमाने में भारत में 7 साल तक निर्वासित जीवन गुजराने के बाद रियाज वापस अपने देश चली गई थीं। प्रेस क्लब आफ इंडिया और अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा आयोजित कल शाम एक समारोह में रियाज ने अपनी नज्में सुनाने के बाद पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में जिस तरह बलात्कार की घटना हुई और उनको लेकर काफी धरना प्रदर्शन हुए। पाकिस्तान में भी महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है, बल्कि तीनों मुल्कों भारत, पाक और बांग्लादेश में भी औरतों की स्थिति एक जैसी है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:09 AM
सिपाही को दुराचार करने के आरोप में जेल भेजा गया

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मे कल शाम पुलिस लाइन में तैनात सिपाही वीर सिंह को एक 22 वर्षीय महिला के साथ दुराचार करने के आरोप में जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक आशाराम यादव ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र रानीगंज के कोर्रडीह गांव की 22 वर्षीय युवती ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह एक युवक के खिलाफ शिकायत लिखाने के लिये शुक्रवार को रानीगंज थाने पर गई थी, तो वहां से उसे पुलिस लाइन में स्थित महिला थाने भेजा गया। वहां पर पुलिस लाइन में रहने वाला सिपाही वीर सिंह रिपोर्ट लिखाने का झांसा देकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन दुराचार किया।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:09 AM
विधवा के यौन उत्पीड़न की शिकायत पर महानगर टेलीफोन निगम से जवाब तलब

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने महानगर टेलीफोन निगम की एक विधवा कर्मचारी की याचिका पर टेलीफोन निगम से जवाब तलब किया है। इस महिला ने अपने पुरुष सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये कहा है कि वे उसकी मौजूदगी में ही अश्लील वेबसाइट देखते हैं। न्यायालय ने महानगर टेलीफोन निगम के वकील से कहा कि वह आवश्यक निर्देश प्राप्त करके सूचित करे कि क्या ऐसे पुरुष कर्मचारियों का तबादला किया जा सकता है या नहीं। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुये महानगर टेलीफोन निगम को सात मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति शकधर ने कहा, ‘यह बहुत विचित्र है कि इन कर्मचारियों का तबादला करने की बजाय आपने शिकायत करने वाली महिला का ही स्थानांतरण कर दिया।’ इस महिला को पति के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर उत्तरी दिल्ली स्थित महानगर टेलीफोन निगम के कार्यालय में सहायक के पद पर नौकरी मिली है। उसका आरोप है कि उसके चार पुरुष सहयोगी लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। वकील सुमन कपूर के जरिये दायर याचिका में इस महिला ने कहा है, ‘प्रतिवादी (पुरुष सहयोगी) कार्यालय में काम के घंटों के दौरान प्रतिवादी संख्या तीन के कक्ष में लगे सरकारी कंप्यूटर पर अश्लील वेबसाइट खोलने के बाद वेबसाइट देखने के दौरान ही याचिकाकर्ता (महिला) को कमरे में बुलाते हैं।’ याचिका के अनुसार महिला ने जब इस पर आपत्ति की तो उसके सहयोगियों ने उसे धमकी और गालियां दीं। निगम ने शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन बाद में आरोपों की जांच के लिये यौन उत्पीड़न समिति का गठन कर दिया। याचिका के अनुसार निगम ने पुरुष कर्मचारियों का तबादला करने की बजाय उसका स्थानांतरण करके उसे परेशानी में डाल दिया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:10 AM
बरी हुए व्यक्ति की एसडीएम और आईओ पर मुकदमा चलाने की मांग

नई दिल्ली। पत्नी को जलाकर मारने के आरोप से करीब 20 साल बाद बरी हुए व्यक्ति ने एसडीएम और जांच अधिकारी पर मुकदमा चलाने के लिये अदालत में मामला दायर किया है। इस व्यक्ति का कहना है कि इन दोनों की कथित झूठी गवाही के कारण ही उसे पत्नी की हत्या के अपराध में सजा हुयी थी। निचली अदालत ने 1997 में सुभाष चंदर शर्मा को उम्र कैद की सजा सुनायी थी। लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने मृतक रीता के मृत्यु से पूर्व दिये गये बयान के बारे में अधिकारियों के बयानों में विसंगतियों के कारण सुभाष को बरी कर दिया था। सुभाष चंदर शर्मा ने अब शाहदरा के तत्कालीन एसडीएम बीपी सिंह और जांच अधिकारी सब इंसपेक्टर प्रताप सिंह के खिलाफ निजी शिकायत दायर की है। शिकायत में दावा किया गया है कि इन दोनों अधिकारियों ने उसे फंसाने के लिये शपथ लेकर मनगढंत और झूठे साक्ष्य दिये। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार ने सुभाष की शिकायत रिकार्ड पर लेते हुये 16 अप्रैल को इस पर सुनवाई करने का निश्चय किया है। निचली अदालत ने सुभाष को अपनी पत्नी रीता को मई 1991 में कथित रूप से जलाकर मार डालने के जुर्म में सितंबर, 1997 में उम्र कैद की सजा सुनायी थी। सुभाष और रीता का विवाह करीब साढे सात साल पहले हुआ था और उनके छह साल का एक बच्चा था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 12 अगस्त, 2011 को सुभाष को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। इन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत में सुभाष ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने अदालत में कहा था कि 19 मई, 1991 को जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने अस्पताल में रीता का बयान दर्ज करने के लिये संपर्क किया था जहां वह दोपहर में पहुंचे थे। जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने हालांकि अदालत में कहा कि उन्हें एसडीएम द्वारा रीता का बयान दर्ज करने के बारे में 19 मई, 1991 की शाम को मृतक के पिता का फोन आया था और इसके बाद उसने एसडीएम से रात में ही संपर्क किया। बाद में दोनों बयान दर्ज करने के लिये अस्पताल गये। शिकायत में इस विसंगति की ओर अदालत का ध्यान आकर्षित किया गया है। पुलिस के अनुसार स्कूल शिक्षिका रीता ने मृत्यु पूर्व दिये अपने बयान में आरोप लगाया था कि उसके पति ने कहासुनी के बाद उस पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी। इस हादसे में बुरी तरह झुलसी रीता की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। सुभाष ने उच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुये एसडीएम और जांच अधिकारी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। उसका कहना है कि इन अधिकारियों के बयानों में ‘महत्वपूर्ण विरोधाभास’ है जो झूठी गवाही देने सहित विभिन्न अपराधों के लिये उन पर मुकदमा चलाने के लिये पर्याप्त है। सुभाष का तर्क है कि उसकी पत्नी का मृत्यु से पूर्व कथित बयान ‘फर्जी दस्तावेज’ है और इसे एसडीएम तथा जांच अधिकारी ने अस्पताल गये बगैर ही तैयार कर लिया था। शिकायत में कहा गया है कि इन अधिकारियों ने न्यायिक प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेज को सही के रूप में इस्तेमाल किया और ऐसा उसे गैरकानूनी तरीके से आहत करने के इरादे से किया गया था। सुभाष ने अर्जी में यह भी कहा है कि इन दोनों अधिकारियों ने उसका अहित करने के लिये उसके खिलाफ झूठे साक्ष्य पेश किये और इसकी वजह से उसे उस अपराध के लिये दोषी ठहराया गया जिसमे अधिकतम सजा मृत्यु दंड है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:25 AM
कर्नाटक में चुनाव इंतजाम का जायजा लेगा आयोग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग कर्नाटक में चुनाव इंतजामों का जायजा लेगा। उसका एक दल कल बेंगलूर पहुंच रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. सम्पत चुनाव आयुक्तों एच. एस. ब्रह्म और एस. एन. ए. जैदी के साथ कर्नाटक पहुंच रहे हैं। ये लोग आठ अप्रेल को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और उनकी चिंताओं को सुनेंगे। चुनाव आयोग का यह दल आगामी नौ अप्रेल को शीर्ष निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और इस दौरान चुनाव और सुरक्षा इंतजामों के बारे में चर्चा होगी। कर्नाटक में 10 अप्रेल को राज्यपाल की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो रही है। इसके बाद से उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने पेड न्यूज और दूसरे तरह की लेन-देन के साथ ही धन बल की निगरानी करने के लिए कई कदम उठाए हैं। कर्नाटक में पांच मई को 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा। मतगणना आठ मई को होगी।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:26 AM
कर्नाटक चुनाव में अनिश्चितता का दृश्य

बेंगलूर। कर्नाटक विधानसभा के लिए आगामी पांच मई को होने जा रहे चुनाव में अनिश्चितता का दृश्य दिख रहा है। बी.एस. येदियुरप्पा और उनके समर्थकों के अलग हो जाने तथा आपसी भितरघात के चलते भाजपा के लिए परेशानी बढ़ी हुई है। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी ज्यादा खुश नहीं है। टिकट पाने के आकांक्षियों की भीड़ से इसके भीतर मतभेद पैदा हो गए हैं। मुख्य दल भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा का जनता दल (एस) पहले ही 224 सदस्यीय विधानसभा की अधिकतर सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। टिकट के आकांक्षियों द्वारा लॉबिंग किए जाने के बाद कांग्रेस के भीतर काफी माथापच्ची हुई। जिन्हें टिकट नहीं मिला, वे परेशान हैं। हाल के हफ्तों में कुछ चुनाव सर्वेक्षणों में कहा गया कि अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। ज्यादातर जिन नामों को मंजूरी दी गई है, वे मुख्यत: गैर विवादास्पद हैं, लेकिन बाकी सीटों की सूची की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है। इससे पता चलेगा कि राजनीतिक दल दागदार छवि वालों, पार्टी नेताओं के बच्चों और दलबदलुओं को टिकट देते हैं या नहीं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अप्रेल है। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एम. मल्लिकार्जुन खड़गे और एन. धर्म सिंह अपने बेटों के लिए टिकट पाने की कोशिश में हैं, वहीं के.एच. मुनियप्पा अपनी बेटी को टिकट दिलाने की कोशिशों में लगे हैं। वर्ष 2008 के चुनावों में मुकाबला मुख्यत: भाजपा, कांग्रेस और जनता दल एस के बीच था, लेकिन इस बार येदियुरप्पा के कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) और पूर्व भाजपा मंत्री बी. श्रीरामुलू की बीएसआर कांग्रेस ने चुनावी परिदृश्य को अनिश्चित कर दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा से अलग हुए अधिकतर विधायकों ने कर्नाटक जनता पार्टी का दामन थामा है, लेकिन येदियुरप्पा खेमे में शामिल रहे उमेश कट्टी, मुरुगेश नीरानी, बासवराज बोमई और वी. सोमन्ना जैसे महत्वपूर्ण मंत्रियों के भाजपा के साथ रहने के फैसले से येदियुरप्पा खेमे को झटका लगा है। चुनाव बाद के परिदृश्य में खुद की स्थिति ‘किंग मेकर’ के रूप में बताने वाले येदियुरप्पा ने भाजपा को समाप्त करने का संकल्प किया है। तीस से अधिक जगहों पर पिछली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले इस बार या तो कर्नाटक जनता पक्ष या जनता दल एस या कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2008 में खनन क्षेत्र से जुड़े जी. जनार्दन रेड्डी और उनके साथियों का बेल्लारी और पड़ोस के जिलों में काफी प्रभाव था, जिसका भाजपा को फायदा मिला। रेड्डी फिलहाल जेल में हैं और उनके अधिकतर समर्थक अब बीएसआर कांग्रेस के साथ हैं। भाजपा को बेल्लारी जिले में हाल के नगर निकाय चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ा था।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:27 AM
बजट सत्र में पेश हो सकता है साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक

नई दिल्ली। साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक संसद के चालू बजट सत्र में पेश किया जा सकता है, जिसमें राज्य के आग्र्रह के बिना ही केंद्र सरकार किसी भी प्रदेश के किसी इलाके को साम्प्रदायिक रूप से प्रभावित क्षेत्र घोषित कर सकती है और वहां केंद्रीय बल भेज सकती है। संसद में इसे पेश किए जाने से पहले गृह मंत्रालय इस विवादास्पद विधेयक के मसौदे को विधि मंत्रालय की सहमति के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजे जाने की उम्मीद है। संसद के बजट सत्र का शेष भाग चार सप्ताह के अवकाश के बाद 22 अप्रेल से शुरू होने वाला है। सूत्रों ने बताया कि इस विधेयक का भाजपा और कुछ गैरकांग्रेसी दलों द्वारा भारी विरोध का करना तय है। विधेयक में मामलों को सुनवाई के लिए राज्य से बाहर हस्तांतरित करने और गवाहों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का प्रावधान करने की भी बात है। मसौदा विधेयक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भाषायी या धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ सामूहिक हिंसा समेत लक्षित हिंसा को रोकने और उस पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और उनके अधिकारियों के निष्पक्ष एवं बिना किसी भेदभाव के अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की बात कही गई है। गृह मंत्रालय के इस मसौदे में मुख्य रूप से साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा निरोधक (न्याय एवं क्षतिपूर्ति पहुंच) विधेयक 2011 के प्रावधानोंं पर जोर दिया गया है, जिसे संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने तैयार किया है। विधेयक का उदेश्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हिंसा पर लगाम लगाना है। इसमें केंद्र द्वारा राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द, न्याय एवं क्षतिपूर्ति प्राधिकार गठित किए जाने का प्रस्ताव भी किया गया है, ताकि वह कानून के तहत अपनी शक्तिओं का उपयोग कर सके और उसे सौंपा गया काम कर सके। भाजपा प्रस्तावित विधेयक का पुरजोर विरोध कर रही है और उसने इसे ‘खतरनाक’ करार देते हुए कहा है कि इससे संविधान के तहत देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचेगा। उसने सवाल उठाया कि विधेयक कैसे यह अनुमान लगा सकता है कि दंगों के लिए हमेशा बहुसंख्यक समुदाय ही जिम्मेदार होता है। प्रस्तावित विधेयक को तृणमूल कांग्र्रेस, समाजवादी पार्टी, बीजद, अन्नाद्रमुक और अकाली दल के विरोध का सामना करना पड़ सकता है जिनकी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, तमिलनाडु और पंजाब में सरकार है। यह विधेयक सबसे पहले 2005 में राज्यसभा में पेश किया गया था और बाद में इसे गृह मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के समक्ष भेजा गया था। समिति ने 2006 में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी और मार्च 2007, दिसंबर 2008, फरवरी 2009, दिसंबर 2009 और फिर फरवरी 2010 में राज्यसभा में विधेयक पर विचार करने और पारित करने का नोटिस दिया गया, लेकिन इन मौकों पर विधेयक को विचार के लिए नहीं लिया जा सका।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:28 AM
महिलाओं के लिए काफी कुछ करने की जरूरत : मनमोहन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26387&stc=1&d=1365362917

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले ने सरकार को कानून बदलने के लिए बाध्य किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए ‘काफी कुछ करने की जरूरत’ है। साथ ही उन्होंने कठोर प्रतिक्रिया को लेकर चेताया, जो सही आवाज को दबा सकती है। मुख्यमंत्रियों और राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब न्यायिक सुधारों और कानूनी प्रक्रियाओं में बदलाव की मांग का महत्व बढ़ा है, ऐसे में हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि विवेक और तर्क की आवाज आज के समय में क्षणिक आवेग में झूठी गवाही में नहीं बदलनी चाहिए। मनमोहन ने कहा कि कानून तथा प्राकृतिक न्याय के मूल तत्व और समय के साथ परखे गए सिद्धांतों से उन तीखे स्वरों को संतुष्ट करने के लिए समझौता नहीं होना चाहिए, जो अक्सर हमारे राजनीतिक संवाद को परिभाषित करते हैं और कई बार न्याय तथा तर्क की अपीलों को डुबोने में सफल हो जाते हैं। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म घटना का जिक्र करते हुए सिंह ने कानून और न्याय व्यवस्था के ‘त्वरित मंथन’ की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हाल में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद देशभर में भड़के गुस्से ने हमारे कानून एवं न्याय व्यवस्था के बारे में आत्ममंथन की आवश्यकता के लिए बाध्य किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने जनता द्वारा महसूस की गई संवेदनशीलताओं पर तेजी से प्रतिक्रिया दी है और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों से प्रभावी तरीके से निपटने में आपराधिक कानून में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं। मनमोहन ने कहा कि जहां तक महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बात है, काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन के लिए उन्होंने न्यायपालिका का धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुश हूं कि आपके सम्मेलन के एजेंडे में लैंगिक मुद्दों पर न्यायपालिका को संवेदनशील बनाने का मुद्दा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों के सशक्तीकरण से न्याय हासिल करना किसी भी प्रगतिशील राष्ट्र एवं अच्छे समाज के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कानून से सम्मान, रक्षा एवं मानवाधिकारों को पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि साथ ही हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे नागरिकों के लिए जो कानून हैं, वे स्थिर एवं न्यायसंगत हों। सिंह ने न्यायाधीश और जनसंख्या के अनुपात को ‘पूरी तरह अपर्याप्त’ बताते हुए मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया कि तीन करोड़ से अधिक लंबित मामलों का समाधान करने के लिए वह आधारभूत ढांचे की खातिर और केंद्रीय कोष मुहैया कराएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि फिलहाल प्रति दस लाख जनसंख्या पर 15.5 न्यायाधीशों का अनुपात पूरी तरह अपर्याप्त है। हमें इस समीकरण को बदलने की जरूरत है, ताकि मामलों के लंबित होने और उन्हें निपटाने में विलंब के मुद्दों पर ध्यान दिया जा सके। वह मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने की। मनमोहन ने कहा कि वह प्रधान न्यायाधीश कबीर की इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि न्यायाधीशों की संख्या महत्वपूर्ण तरीके से बढ़ाने की जरूरत है और मुख्यमंत्रियों को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की अनेक अदालतों में तीन करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं, जिनमें से 26 प्रतिशत पांच साल से अधिक पुराने हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों को विशेष रूप से न्यायिक क्षेत्र के लिए धन देने के लिहाज से केंद्र सरकार 14वें वित्त आयोग के साथ मिलकर काम करेगी और उससे यह अनुरोध भी करेगी कि केवल जघन्य अपराधों के मामलों के लिए ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ वारदातों के मुकदमों को तेजी से निपटाने के लिए भी फास्ट-ट्रैक अदालतें बनाने के बाबत धनराशि निर्धारित करे।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:29 AM
अधिकतर लोगों को अब भी कानून का संरक्षण प्राप्त नहीं : अश्वनी

नई दिल्ली। केन्द्रीय विधि मंत्री अश्वनी कुमार ने आज स्वीकार किया कि आम आदमी के लिए वहनयोग्य और त्वरित न्याय अभी ‘दूर की कौड़ी’ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि निचली न्यायपालिका को मजबूत करने की आवश्यकता है। कुमार ने कहा कि अधिकतर लोगों को अब भी कानून का संरक्षण प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र अधिनस्थ न्यायपालिका को मजबूत करने की प्रक्रिया को धन मुहैया कराने का इच्छुक है, लेकिन राज्य सरकारों को भी उनके प्रयासों में मदद करनी होगी। कुमार ने मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जहां तक विधि के संरक्षण की बात है, अधिकतर लोग अब भी इससे बाहर हैं और वे अपने कानूनी अधिकारों का वास्तविक एहसास करने में अक्षम हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून के संरक्षण से बाहर हैं उनके लिए विधि शासन और नागरिकों के कानूनी अधिकारियों की प्रतिबद्धता की बार बार पुष्टि ‘खोखली’ लगती है। कुमार ने कहा कि न्याय देने की प्रणाली को मजबूत करने के लिए भौतिक और मानव संसाधन आधारभूत ढांचे में ‘मजबूत निवेश’ करने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों की संख्या विभिन्न स्तरों पर कम से कम दो गुना करने की जरूरत है। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखकर सम्बंधित राज्य सरकारों के साथ बजट में न्यायपालिका के लिए खर्च में बढ़ोतरी करने का मुद्दा उठाने और अधीनस्थ न्यायपालिका में अदालतों की वर्तमान संख्या दोगुनी करने पर सहमति के लिए उन्हें तैयार करने के लिए कहा है। कुमार ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए अतिरिक्त संसाधनों को खोजने के लिए योजना आयोग, वित्त आयोग और वित्त मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श जारी है और खर्चे को केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा साझा रूप से उठाया जाएगा। कुमार ने कहा कि अदालतों का भौतिक ढांचा सुधारना महत्व देने वाला क्षेत्र है और एक केन्द्रीय प्रायोजित योजना के तहत निचली अदालतों के आधारभूत ढांचे के विकास में मदद की जा रही है, जिसके तहत इस खर्चे को 75 प्रतिशत केन्द्र, जबकि बचे 25 प्रतिशत को राज्यों द्वारा वहन किया जाएगा। मंत्री कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार को वर्तमान वर्ष के दौरान ज्यादा निचली अदालतों के लिए आधारभूत ढांचों को विकसित करने के लिए राज्य सरकारों से कार्य योजनाएं मिलने की उम्मीद है ताकि कोष जारी किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता के दरवाजे तक न्याय ले जाना सरकार का महत्वपूर्ण उददेश्य है लेकिन ग्राम न्यायालय योजना संभावना के हिसाब से आगे नहीं बढ़ सकी। कुमार ने कहा कि देश में 5000 से अधिक ग्राम न्यायालय स्थापित करने के लक्ष्य पर अब तक केवल 172 को अधिसूचित किया गया है, जिसमें से 152 संचालित हो रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि 616 ग्राम न्यायालयों को 2014 तक स्थापित किया जा सकेगा। लंबित मामलों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि विवादों को अदालत से बाहर सुलझाने को लंबित मामलों की संख्या कम करने का सर्वश्रेष्ठ रास्ता माना जाता है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:30 AM
किशोर न्याय प्रणाली को सुदृढ़ करने की जरूरत : कबीर

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने किशोर न्याय प्रणाली सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि अगर बच्चों को, खास कर कानून के साथ टकराव में उलझे बच्चों को पर्याप्त सुरक्षा और देख-रेख प्रदान नहीं की गई, तो देश को अराजकता का सामना करना पड़ सकता है। कबीर ने चिंता जताई कि देश की 42 फीसद आबादी होने के बावजूद बच्चों के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया जा सका और उनमें से अनेक नशे की समस्या का सामना कर रहे हैं, जबकि वे भविष्य के लिए प्रगति की एक संभावित शक्ति हो सकते हैं। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हममें से कितने सोचते हैं कि बच्चे भविष्य के लिए प्रगति की संभावित शक्ति हैं। आबादी की एक तिहाई से ज्यादा, बड़ी संख्या में बच्चे हैं और हमारे बेहतरीन प्रयासों तथा मंशा के बावजूद उनके पास उचित सुविधाएं नहीं हैं। कबीर ने कहा कि इससे अनेक समस्याएं होती हैं और नशाखोरी सर्वाधिक गंभीर समस्या है। इसके समाधान के लिए हमें किशोर न्याय प्रणाली को सुदृढ़ करना होगा। कबीर ने कहा कि किशोर न्याय प्रणाली दुनियाभर के देशों में बहुत सोच-विचार का नतीजा है और इसे कथनी तथा करनी में लागू करना होगा। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि किशोर न्याय (बच्चों की देख-रेख एवं सुरक्षा) अधिनियम उन बच्चों की सुरक्षा और देख-रेख का प्रावधान करता है, जिनका कानून के साथ टकराव है और जो आम तौर पर अभिजात्य समाज से नहीं आते। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा वाले हमारे बच्चे हैं, वे अभिजात्य वर्ग के हैं लेकिन बाकी का क्या है। उन्होंने कहा कि अगर इन बच्चों की देख-रेख नहीं की गई, तो 10 से 15 साल बाद जब नई पीढ़ी चीजों को अपने हाथों में लेगी, तो अराजकता हो सकती है। कबीर ने कहा कि कानून के प्रभावी अनुपालन के लिए कार्यपालिका, न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन को मिल कर काम करने की जरूरत है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि ये क्षेत्र हैं, जहां अक्सर हमें बैठने और चर्चा करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:31 AM
कुछ और मुटिया सकती है आमों की मलिका ‘नूरजहां’

इंदौर। अपने भारी वजन के चलते दुनियाभर में मशहूर आम प्रजाति ‘नूरजहां’ के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। जानकारों के मुताबिक बढ़िया मानसूनी बारिश से इस बार ‘नूरजहां’ का औसत वजन पिछले वर्ष के मुकाबले एक किलोग्राम बढ़कर पांच किलोग्राम तक पहुंच सकता है। अफगानिस्तानी मूल की यह भारी-भरकम आम प्रजाति मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में पाई जाती है। झाबुआ के कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आईएस तोमर ने बताया कि पिछले साल नूरजहां आम प्रजाति के फलों का औसत वजन चार किलोग्राम के आस-पास था। इस साल कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में बढ़िया मानसूनी बारिश के चलते इनका औसत वजन बढ़कर पांच किलोग्राम के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में ‘नूरजहां’ की फसल 15 जून तक पककर तैयार होगी। ‘नूरजहां’ के फल तकरीबन एक फुट तक लम्बे हो सकते हैं। इनकी गुठली का वजन ही 150 से 200 ग्राम के बीच होता है यानी बस, एक आम से एक छोटा परिवार बडे आराम से पेटपूजा कर सकता है। ‘नूरजहां’ का मौजूदा वजन आश्चर्यचकित करने वाला है। लेकिन यह बात दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देती है कि दशक भर पहले इसका वजन सात किलोग्राम तक होता था। यानी ‘फलों के राजा’ आम की यह ‘भारी-भरकम मलिका’ भारत में अपनी इकलौती पनाहगाह में खासी दुबला चुकी है। तोमर बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन के चलते तापमान में असामान्य उछाल और उचित देखभाल का अभाव इस आम प्रजाति का वजन घटने के प्रमुख कारणों में शुमार हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में नूरजहां के गिने-चुने पेड़ बचे हैं, जो दशकों पुराने हैं और उचित देख-रेख के अभाव में उनकी उत्पादकता लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि आमों की इस खास प्रजाति को अगली पीढ़ियों के लिए बचाए रखने कोे इसकी उन्नत किस्में विकसित की जानी जरूरी हैं, जो जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरों का सामना करने में सक्षम हों। तोमर ने सुझाया कि नूरजहां के फलों की मिठास बढ़ाने के लिए राजापुरी, चौसा, केसर और लंगड़ा सरीखी आम प्रजातियों के साथ इसकी संकर किस्में भी पैदा की जा सकती हैं। जानकारों के मुताबिक नूरजहां आम की प्रजाति अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। देश में इसके पेड़ कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में ही पाए जाते हैं। नूरजहां के पेड़ों पर जब आम आने शुरू होते हैं, तो पेड़ फलों के वजन से झुकने लगते हैं। आखिर में स्थिति यह हो जाती है कि उन्हें सहारा देना पड़ता है। नूरजहां की बाजार में मांग इतनी ज्यादा होती है कि पेड़ पर आमों के पककर बिक्री के लिए तैयार होने से पहले ही एक-एक फल का सौदा हो जाता है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:32 AM
तृणमूल छात्र नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
फेसबुक पोस्ट पर पार्टी नेताओं से मिल रही थी धमकी

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस छात्र नेता ने फेसबुक पर अपने उस पोस्ट पर तृणमूल नेताओं से धमकी भरे फोन मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया जिसमें उसने संदिग्ध परिस्थितियों में एक एसएफआई नेता की मौत के समय आईपीएल समारोह में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिरकत पर सवाल खड़ा किया था। पश्चिम मिदनापुर तृणमूल कांग्रेस छात्र शाखा के जिला सचिव सुवजित दास ने चार अप्रेल को इस्तीफा दे दिया। इससे एक दिन पहले तीन अप्रेल को उसने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक कार्टून डाला था, जिसमें आईपीएल उद्घाटन समारोह में ममता की भागीदारी का मजाक उड़ाया गया था। फेसबुक पोस्ट पर सुर्खी लगाई गई थी ‘यह सियासत बंद की जानी चाहिए।’ जब फोन पर दास से आज संपर्क किया गया, तो उसने कहा, ‘ममतादी या पार्टी की बेइज्जती करने की मेरी कोई मंशा नहीं थी। मैं बस, यही कहना चाहता था कि इस तरह की राजनीति बंद की जानी चाहिए। लेकिन पोस्ट के बाद मुझे मेरे पार्टी नेताओं से धमकी भरे फोन काल आने लगे जिसमें मुझसे पोस्ट हटाने को कहा जाता था जो मैं नहीं करना चाहता था। सो, मैंने इस्तीफा दे दिया।’ ममता को मृत एसएफआई नेता के परिवार से मिलने के बजाय आईपीएल जश्न में शामिल होने पर अनेक हलकों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। दास ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब मैंने पार्टी के खिलाफ लिखा। कुछ एक दिन पहले प्राथमिक स्कूल शिक्षकों की परीक्षा में जब कुप्रबंधन हुआ तो मैंने अपने विचार पोस्ट किए। मैं एक व्यक्ति हूं और पार्टी जो महसूस करती है उससे अलग मेरे निजी विचार हैं। तृणमूल नेता एवं सांसद सुलतान अहमद ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। इस प्रकरण पर टिप्पणी के लिए तृणमूल छात्र शाखा नेता शंकुदेब पांडा से संपर्क नहीं किया जा सका। पिछले साल, जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र को अप्रेल में ममता बनर्जी का मखौल उड़ाने वाला एक कार्टून पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:45 AM
मेरी मोदी से तुलना गलत : शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी तुलना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से किये जाने को गलत बताया है। चौहान ने कल यहां भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, मेरी तुलना मोदी से किया जाना गलत है । उन्होंने अपना दिल मध्य प्रदेश में ही बताते हुए कहा कि वे प्रदेश की सेवा में लगे हैं और प्रदेश के विकास के अलावा उन्हें किसी में रुचि नहीं है। भाजपा को प्रदेश के विकास के प्रति संकल्पबद्ध बताते हुए चौहान ने कहा कि विकास ही भाजपा का मुख्य एजेंडा है और सरकार इस दिशा में चहुंमुखी प्रयास कर रही है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:45 AM
बलात्कार के मामले में एक को आजीवन कारावास

गुना (मप्र)। गुना के विशेष एवं अपर सत्र न्यायाधीश आर वी कुमार की अदालत ने बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास व दस हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनायी है। अभियोजन के अनुसार चाचौडा थानान्तर्गत ग्राम देहरी निवासी याचिकाकर्ता 6 जुलाई 2007 को आरोपी कल्लू उर्फ कालूराम कुशवी के घर दूध लेने गई थी। उसी दौरान अभियुक्त ने उसको घर में खींच लिया व जबरिया बलात्कार किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश ने कल सुनाये अपने फैसले में कल्लू उर्फ कुालूराम कुशवी को बलात्कार का आरोप सही पाये जाने पर आजीवन कारावास और दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:45 AM
जंगल में पेड़ में लटकी मिली लाश

सिवनी (मप्र)। जिले के उगली थानान्तर्गत नेवरटोला के जंगल में पुलिस ने एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ बरामद किया। उगली पुलिस के अनुसार नेवरटोला निवासी 42 वर्षीय रूपचंद ठाकुर बीती शाम गांव से लगे जंगल में महुआ बीनने गया था और जब सुबह तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो जंगल में लगे एक महुआ के पेड़ पर रूपचंद फांसी पर लटका दिखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा बना शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा मामला कायम कर मामले को विवेचना में लिया।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:46 AM
उर्दू का ताल्लुक किसी एक समुदाय से नहीं: काटजू

हैदराबाद। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने आज कहा कि उर्दू भाषा का ताल्लुक सभी समुदायों से है और यह एक विशेष समुदाय तक सीमित नहीं है। काटजू ने यहां उर्दू पत्रकार संघ की ओर से उनके सम्मान में आयोजित समारोह में कहा, ‘यह गलतफहमी पैदा की गई है कि हिंदी और उर्दू का ताल्लुक विशेष समुदायों से है। उर्दू का ताल्लुक सभी से है।’ उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार से अपील की कि वह छोटे अखबारों और उर्दू प्रकाशकों की समस्याओं पर ध्यान दे।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:46 AM
घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म

भिण्ड। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में घर के अन्दर सो रही एक 22 वर्षीय महिला के साथ पडोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय दीक्षित ने आज यहां बताया कि प्रतापपुरा निवासी 22 वर्षीय महिला घर में अकेली सो रही थी कि रात्रि को पडोस में रहने बाले राजवीर ने उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरन कुकर्म किया और भाग गया। पीडित महिला का परिवार खेत पर फसल काटने गया था। सुबह आने पर महिला ने अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने महिला का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी राजवीर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:46 AM
दुष्कर्म में विफल होने पर शिशु की हत्या

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले के सिद्धेश्वर थाना अंतर्गत चंपानगर गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने में असफल एक युवक ने महिला की एक वर्षीय पुत्री को बीती रात पटक-पटकर मार डाला। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने आज बताया कि हत्या के आरोपी युवक अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम और पीडित महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पीडित महिला ने पुलिस को बताया कि नशे में धुत उसके पडोस में रहने वाला अजय कुमार ने बीती रात उसके घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया पर सफल नहीं होने पर उसने उसके पास सो रही एक साल की बच्ची को उससे छीनकर पटक-पटक कर मार डाला।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:47 AM
नाबालिग लडकी को बंधक बनाकर किया कुकर्म

भिण्ड। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के ग्राम लपवाहा में रहने बाली एक नाबालिग लडकी को घर में बंधक बनाकर उसके साथ एक युवक ने उसके साथ जबरन कुकर्म किया। लहार थाने के नगरनिरीक्षक सुनील खेमरिया ने आज यहां बताया कि ग्राम लपवाहा निवासी एक ।5 वर्शीय लडकी ।। मार्च को अपने घर से हैण्डपंप से पानी भरने गई थी तभी पडोस में रहने वाली विनोद राठौर की पत्नी श्रीमती राजकुमारी राठौर ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो एक कमरे में बंद पाया। बंद कमरे में रखकर उसके साथ प्रदीप राठौर ने ।0 दिन तक कुकर्म किया। 20 मार्च को वह किसी तरह मौका पाकर भागकर अपने गांव पहुंची और अपने साथ कुकर्म की बात परिजनों को बताई। पुलिस ने पीडित युवती की शिकायत पर श्रीमती राजकुमारी श्रीमती संगीता प्रमोद राठौर संतो राठौर और प्रदीप राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लडकी के साथ जबरन कुकर्म प्रदीप राठौर ने ही किया बाकी अन्य लोगों ने लडकी को अगुवाकर प्रदीप राठौर को सौपने का काम करने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी घर से फरार हो गये है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीडित लडकी युवती को कल देर शाम लहार से भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय मेडीकल परीक्षण कराने लाया गया था जहां से वह अचानक गायब हो गई। पुलिस रात भर उसकी तलाश करती रही लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल सका है। लडकी के अचानक गायब हो जाने पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। लापता युवती के पिता ने उन लोगों पर ही अपहरण करने का दुष्कर्म आरोप लगाया है जिन लोगों ने उसका पहले अपहरण कर उसके साथ किया था।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:50 AM
महिला का यौन उत्पीड़न करने वाला सउदी युवक गिरफ्तार

बीजिंग। चीन के मध्य हुनान प्रांत में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले एक सउदी युवक को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि प्रांतीय राजधानी चांगशा में 22 साल के सउदी युवक ने शराब पीने के बाद 38 साल की महिला का यौन उत्पीड़न किया। शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार एक चश्मदीद से सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को रोक लिया। रिपोर्ट के अनुसार सउदी युवक चांगशा के एक विश्वविद्यालय में चीनी भाषा का अध्ययन कर रहा था। उसने अपना जुर्म कबूल किया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:50 AM
बदल रहे हैं चंबल घाटी के मायने, खुल रहे हैं पर्यटन के द्वार

मुरैना (मप्र)। कई दशकों तक डाकुओं की शरणस्थली रही चंबल घाटी अब पर्यटन का एक आकर्षक केन्द्र बनने जा रही है, जहां पर्यटक बीहड़ों की भूल-भुलैया में जाकर न केवल पुरानी दस्यु संस्कृति को टटोल सकेंगें, बल्कि यहां के सदियों पुराने पुरा महत्व के बटटेशुरा, मितवाली, पड़ावली तथा ककनमठ मंदिरों को नजदीक से देख सकेंगे। मुरैना में प्राचीनकाल के ये मंदिर स्थापत्य काल के बेजोड़ नमूने हैं। डाकुओं के आतंक का पर्याय रहे चंबल के बीहड़ हमेशा से आम आदमी के लिए कौतूहल का विषय रहे हैं, लेकिन अब यहां हालात बदल गये हैं। यहां के चंबल अभ्यारण्य और उसमें शुरू हुए नौकायन तथा हाल ही में मुरैना में बनाए गए आलीशान पुरातत्व भवन और उसमें पुरातत्व महत्व की प्रतिमाओं ने पर्यटकों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। चंबल में पर्यटन की अपार संभावनाओं के चलते मुरैना के सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने जिले के पर्यटन केन्द्रों को निखारने तथा चंबल की कुख्याति को खत्म करने के लिये पहल की है। डाकुओं के कारनामों से थर्राती यह घाटी पर्यटकों को अपनी ओर तेजी से खींच रही है। मध्यप्रदेश ने वर्ष 1979 में इसे चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य घोषित किया था। कुल 425 वर्ग किलोमीटर में फैले क्षेत्र में विशेष तौर पर घड़ियालों का संरक्षण किया जाता है। वैसे नदी में डाल्फिन, कछुआ, मगरमच्छ, उदबिलाव और अन्य जलीय जीव तथा प्रवासी पक्षी यहां का मुख्य आकर्षण हैं। चंबल नदी में शुरू की गई नौकायन सुविधा पर्यटकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रही है। नौकायन के दौरान पर्यटक चंबल के घुमावदार बीहड़, जलक्रीड़ा करते मगरमच्छ, डाल्फिन, उदबिलाव और घड़ियालों के दीदार कर सकेंगे। मुरैना जिला स्थित ऐतिहासिक पुरा महत्व के बटटेशुरा मंदिर, मितावली में संसदनुमा मंदिर तथा पड़ावली स्थित 64 जोगनी मंदिर तथा ककनमठ मंदिर, प्राचीनकाल के अद्भुत स्थल हैं, जो पर्यटकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। पिछले कई महीनों में फ्रांस, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया आदि देशों से आए करीब 500 विदेशी पर्यटक इन पर्यटनस्थलों तक आए हैं। इस वर्ष विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। चंबल में पर्यटन को बढावा देने के कार्य से जुडे लोगों के अनुसार यदि सरकार द्वारा जिले के पर्यटक स्थलों पर आवश्यक इंतजाम हो जाए तो जिले का पर्यटन देश के मुख्य नक्शे पर आकर यहां के लोगों को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेगा। तोमर ने चंबल की तस्वीर बदलने के लिए यहां की ऐतिहासिक एवं सामाजिक महत्व की सभी चीजों को संग्रहित कर मुरैना मुख्यालय पर बनाए गए पुरातत्व संग्रहालय भवन में रखवाया है। उन्होने नागरिकों को आह्वान किया कि वे पर्यटन को विकसित करने के साथ-साथ यहां के पर्यावरण को भी सुधारने के लिए भी वृक्षगंगा अभियान चलाएं तथा इसी वर्ष एक लाख तुलसी के पौधे अपने-अपने घरों में रोपें। तुलसी के पौधे सांसद ने अपनी ओर से उपलब्ध कराकर क्षेत्र में बांटने का काम शुरू किया है। सांसद ने कहा कि चंबल की कुख्याति को खत्म करने के लिए ही यहां के अमर शहीद राम प्रसाद बिसमिल संग्रहालय में ऐतिहासिक एवं सामाजिक महत्व के पुरा अवशेष व वीर शहीदों की गाथाएं संग्रहीत कर रखी जाएंगी।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:51 AM
विधि स्कूलों में वैकल्पिक विषय के रूप में ‘विधि अध्ययन’

नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 11वीं एवं 12वीं कक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में ‘विधि अध्ययन’ शुरू करने का निश्चय किया है। सीबीएसई की निदेशक (अकादमिक, शोध, प्रशिक्षण) डा. साधना पाराशर ने कहा कि आज की परिस्थिति और शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों से चर्चा के बाद बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2013-14 से विधि अध्ययन को वैकल्पिक विषय के रूप में पेश करने जा रहा है। विधि अध्ययन विषय को शैक्षणिक सत्र 2013-14 से पहले पायलट परियोजना के आधार पर 11वीं कक्षा में 20 स्कूलों में पेश किया जायेगा और यह ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा। अधिकारी ने कहा कि इसे वैकल्पिक विषय के रूप में तीन अन्य वैकल्पिक विषयों एवं भाषा पत्र के साथ पेश किया जायेगा । देश में स्थित स्कूलों से यह विषय शुरू करने के लिए 3000 रूपये और देश से बाहर के स्कूलों से 10000 रूपये का शुल्क लिया जायेगा। बोर्ड ने इस विषय पर सभी संबद्ध संस्थाओं के प्रमुखों को पत्र भी लिखा है जिसमें वर्तमान परिस्थितियों में विधि शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया है। सीबीएसई ने अपने पत्र में संस्थाओं से कहा है कि समय की परिकल्पना के साथ ही कानून का विचार भी अस्तित्व में आया है। समय के साथ हालांकि इसका स्वरूप बदला लेकिन आज के समाज में भी यह प्रासंगिक है और काफी मजबूत रूप में सामने आया है। बोर्ड ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में कवियों से लेकर राजनीतिज्ञों और वकीलों सभी ने अहम योगदान किया। दुनिया के इतिहास में भी कानूनी पृष्ठभूमि से आये लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें महात्मा गांधी, डा. राजेन्द्र प्रसाद, फ्रैंज काफ्का, अब्राहम लिंकन शामिल हैं। बोर्ड ने अपने पत्र में कहा, ‘एक नागरिक के तौर पर भी कई बार हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जब हमें कानूनी मदद की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम क्या करें और क्या नहीं करें, इसके लिए कानून की जानकारी की जरूरत होती है।’ ‘कानून न केवल निषेध और नियमन के मापदंड तय करता है बल्कि आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी काम करता है। ऐसे में सभी लोगों को कानून के बुनियादी प्रावधान और उसके उपयोग के बारे में जानना चाहिए। बच्चे कानून को कैरियर के रूप में भी आगे अपना सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में 11वीं एवं 12वीं कक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में ‘विधि अध्ययन’ पेश करने का निर्णय किया गया है।’

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:51 AM
राजाजी नेशनल पार्क में कायम है ‘सद्दाम’ का जलवा

मोतीचूर (उत्तराखंड)। बीहड़ और घने जंगलों में जहां दिन में भी सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती, वहां सद्दाम का जलवा है और सद्दाम को आता देख, उसके साथी जहां सिर झुकाकर सजदा करते हैं वहीं दुश्मन सिर पर पैर रखकर भाग खड़े होते हैं । यहां बात हो रही है उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क की जो दुनियाभर में हाथियों के अभ्यारणय के लिए प्रसिद्ध है । इसी जंगल के सबसे खतरनाक हाथी का नाम सद्दाम है । राजाजी नेशनल पार्क के घने जंगल में बनी सुरक्षा चौकी पर पिछले दो दशक से कार्यरत एक वन रक्षक ने बताया कि यह हाथी इतना खूंखार है कि इसी के चलते इसका नाम सद्दाम रखा गया है । राजाजी नेशनल पार्क में 450 से अधिक हाथियों पर सद्दाम की हुकूमत चलती है । उत्तराखंड के तीन जिलों हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढवाल जिलों की शिवालिक रेंंज में 840 किलोमीटर क्षेत्र में फैला राजाजी नेशनल पार्क 15 नवंबर से 15 जून के बीच पर्यटकों के लिए खोला जाता है । 15 जून के बाद मानसून के मौसम में इसे आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है । वन रक्षक ने बताया कि सद्दाम बेहद नुकीले और लंबे दांतों वाला विशालकाय हाथी है और जंगल के पांच सौ हाथियों में से कोई भी इसके सामने ठहर नहीं पाता। लिहाजा बाकी हाथी इससे दूर ही रहते हैं और जंगल में आने वाले पर्यटकों की तो बात छोड ही दीजिये, वह वन रक्षकों के पीछे पड़कर भी उन्हें खूब दौड़ाता है । राजाजी नेशनल पार्क के रेंजर ने बताया कि यह हाथी इतना खतरनाक है कि हवाई फायरिंग का भी इस पर कोई असर नहीं होता और इससे सामना होने पर जान बचाने के लाले पड़ जाते हैं । उन्होंने बताया कि करीब डेढ साल पहले इस विशाल हाथी ने अपने प्रतिद्वंद्वी ‘टीपू’ को लड़ाई में मार दिया था। इसके बाद से ही इसका नाम सद्दाम रख दिया गया। सद्दाम की वजह से पार्क में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार के खतरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पर्यटकों को आम तौर पर इससे कोई खतरा नहीं होता क्योंकि इतने विशाल जंगल मेंं सद्दाम के दर्शन होना अपने आप में दुर्लभ है और पर्यटकों को एक निर्धारित मार्ग से ही जंगल सफारी पर ले जाया जाता है । इस मार्ग पर सद्दाम के निकलने की संभावना काफी कम रहती है और जंगल के गार्ड उसकी गतिविधियों पर पूरी नजर रखते हैं । वह बताते हैं कि अप्रैल से जून के महीने में हाथियों के बीच जंगल में वर्चस्व की लड़ाई होती है और जो हाथी जीत जाता है, उसका अन्य हाथियों पर दबदबा रहता है। 820 किलोमीटर से अधिक इलाके में फैले राजाजी नेशनल पार्क में हाथियों की घनी आबादी के अलावा चीते, तेंदुए, भेड़िये, चीतल, सांबर, जंगली सुअर तथा जीव जंतुओं की 324 अन्य प्रजातियां भी मौजूद हैं । राजाजी मुख्य रूप से हाथियों के लिए मशहूर है लेकिन पक्षी प्रेमियों के लिए भी यह जगह जन्नत से कम नहीं है जहां नीलकंठ, तोते और कंठफोड़वा जैसे पक्षियों की ढेरों प्रजातियां देखी जा सकती हैं ।

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 12:52 AM
डिग्री प्रदान करने की शक्ति, अंतरराष्ट्रीय मान्यता हासिल करने के प्रयास में आईआईएम

कोलकाता। विदेशी छात्रों को अपने पाठ्यक्रमों की ओर लुभाने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अब दो वैश्विक इकाइयों से मान्यता तथा व्यवसाय प्रबंधन में डिप्लोमा की बजाय डिग्री प्रदान करने की शक्ति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं । आईआईएम कोलकाता के निवर्तमान निदेशक शेखर चौधरी ने कहा, ‘भारतीय प्रबंधन संस्थानों को डिप्लोमा की बजाय डिग्री प्रदान करने में सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है । हालांकि, प्रबंधन में आईआईएम के स्नातकोत्तर डिप्लोमा की उद्योग जगत में काफी धाक है, लेकिन डिग्री भारतीय प्रबंधन संस्थानों की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने में मदद करेगी ।’ मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहले से ही एक संसद अधिनियम के जरिए भारतीय प्रबंधन संस्थानों को डिग्री प्रदान करने की शक्ति देने पर विचार कर रहा है । उन्होंने कहा कि डिग्रियां आईआईएम को विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम विकसित करने में व्यापक शैक्षिक लचीलापन उपलब्ध कराएंगी जो आज संभव नहीं है । आईआईएम अब तक प्रबंधन में दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान करते रहे हैं जो एमबीए के बराबर है । बिजनेस स्कूलों की विशिष्ट श्रृंखला पिछले चार...पांच साल से एसोसिएशन आफ कॉलेजिएट स्कूल्स आफ बिजनेस :एएसीएसबी: की मान्यता हासिल करने की कोशिश कर रही है । यह उल्लेख करते हुए कि उन्हें अगले साल तक मान्यता मिल जाने की उम्मीद है, चौधरी ने कहा कि उन्होंने तिहरी मान्यता के अंतरराष्ट्रीय चलन के अनुरूप साथ में एसोसिएशन आफ मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रिेशन (एएमबीए) की मान्यता हासिल करने का भी फैसला किया गया है । चौधरी ने कहा, ‘हमारा दीर्घकालीन लक्ष्य अपने स्नातकोत्तर कार्यक्रम में पूर्णकालीन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को शामिल करने का है । एएसीएसबी और एएमबीए से मान्यता इस दिशा में मद करेगी ।’

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 01:03 AM
कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा, ‘दिल्ली दूर अस्त’

नई दिल्ली। ‘मधुमक्खी का छत्ता’ संबंधी बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ नरेंद्र मोदी के हमले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आज जुबानी तलवारें तन गयीं । कांग्रेस के तीन नेताओं ने आज मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे देशभक्ति पर ‘ज्ञान’ नहीं चाहिए और गुजरात के मुख्यमंत्री की पहुंच से दिल्ली अब भी काफी दूर है । मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने स्पष्ट तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि उपमाएं उर्जा और परिश्रम के संबंध की प्रतीक हैं और कुछ स्वघोषित देशभक्तों के सिर के उपर से पूरी तरह यह बात निकल जाती है । केंद्रीय मंत्रिपरिषद में तिवारी के सहकर्मी कपिल सिब्बल ने यह कहते हुए मोदी पर निशाना साधा कि भाजपा नेता को राष्ट्रीय राजधानी में आने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और उनके लिए अब भी ‘दिल्ली दूर अस्त’ यानी दिल्ली दूर है । एक अन्य केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा से देशभक्ति का ‘ज्ञान’ नहीं चाहिए क्योंकि इसके किसी भी नेता ने देश की आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी थी । भाजपा प्रवक्ता बलबीर पुंज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा देश की तुलना मधुमक्खी के छत्ते से किया जाना सही है, बशर्ते सत्ताधारी पार्टी के नजरिए से देखा जाए । उन्होंने इस क्रम में मधुमक्खियों की जिंदगी का भी ब्योरा दे डाला । पुंज ने कहा, ‘कांग्रेस के मुताबिक देश की तुलना मधुमक्खी के छत्ते से किया जाना सही है । मधुमक्खी के छत्ते में क्या होता है ? वहां एक रानी मधुमक्खी होती है और बाकी मधुमक्खियां कड़ी मेहनत कर शहद इकट्ठा करती हैं । शहद का स्वाद कोई और लेता है और रानी मधुमक्खी कोई काम नहीं करती।’
भाजपा प्रवक्ता पुंज ने कहा, ‘इस देश के बारे में कांग्रेस की सोच यही है । यहां रानी मधुमक्खी क्या और कौन है ? लेकिन सामान्य मधुमक्खियां जाहिर तौर पर देश के आम लोग हैं।’ मोदी ने कल राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि उन्हें कांगे्स के एक नेता की जुबान से यह सुनकर काफी धक्का लगा और बड़ा दुख हुआ कि उन्होंने देश को मधुमक्खी का छत्ता करार दिया । गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘क्या कांग्रेस इसी तरह सोचती है ? मैं कांग्रेस के अपने मित्रों से कहना चाहता हूं कि वे इस देश को मधुमक्खी का छत्ता मान सकते हैं लेकिन हमारे लिए यह देश मां की तरह है ।’ मोदी ने कांग्रेस से कहा कि वह ‘मां’ का अपमान न करे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इतालवी मूल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘यदि आप (कांगे्स) भारत को नहीं समझते तो दूसरों से सीखें लेकिन राष्ट्र का अपमान न करें।’ तिवारी ने ट्विटर पर गुजरात के मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि उपमाएं उर्जा और परिश्रम के संबंध की प्रतीक हैं और कुछ स्वघोषित देशभक्तों के सिर से उपर से पूरी तरह यह बात निकल जाती है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के एक मंदिर के अनुसार ‘भ्रामरी’ (मधुमक्खी) भी देवी का एक अवतार है।
राजीव शुक्ला ने कहा, ‘वह (मोदी) भारत माता की बात करते हैं । भाजपा के किसी भी नेता ने भारत माता की स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी थी।’ उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे शख्स को ज्ञान दे रहे हैं जिनके पिता (राजीव गांधी) और जिनकी दादी (इंदिरा गांधी) देश की खातिर कुर्बान हुईं । शुक्ला ने कहा, ‘वह क्या बात करते हैं ? पहले उन्हें सीखना चाहिए कि भारत माता के लिए त्याग कैसे किए जाते हैं । अब तक भाजपा के किसी भी नेता ने देश के लिए त्याग नहीं किया है । वह जो कर रहे हैं, वह पूरी तरह बयानबाजी है । और मैं नहीं समझता कि हमें प्रतिक्रिया भी देनी चाहिए।’

Dark Saint Alaick
08-04-2013, 01:07 AM
मायावती का समय पूर्व लोकसभा चुनाव की संभावना से इंकार नहीं

चंडीगढ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज समय पूर्व आम चुनावों की संभावना से इंकार नहीं किया लेकिन कहा कि उनकी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए ‘जनविरोधी’ नीतियों के बावजूद संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देती रहेगी। मायावती ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘देश में चुनाव तय समय पर हों या समय से पूर्व, बसपा तैयार है। हमारी पार्टी इसके (चुनावों की तैयारियों के) लिए पूरा प्रयास कर रही है।’ वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा कल समय पूर्व चुनावों की संभावना खारिज किये जाने के बावजूद इस संबंध में मायावती ने कहा, ‘मैं अभी इस संबंध में कुछ नहीं कह सकती।’ हालांकि उन्होंने कहा कि जो हालात चल रहे हैं, लग रहा है कि समय से पहले चुनाव हो सकते हैं। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की जनविरोधी नीतियों के बावजूद उनकी पार्टी बाहर से समर्थन जारी रखेगी, ताकि ‘सांप्रदायिक बलों’ को सत्ता से दूर रखा जाए। मायावती ने कहा, ‘हमारी पार्टी उन (केन्द्र) की नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं।’ नीतियों से किसानों, कर्मचारियों, गरीब जनता और समाज के अन्य तबकों पर असर पड़ रहा है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘खासकर जब कमजोर तबकों से जुड़ी नीतियों की बात होती है तो हम बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं।’ नरेंद्र मोदी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर उभरने के बारे में मायावती ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री उनकी पार्टी में शामिल नहीं हैं। उन्होंने राहुल गांधी से जुड़े इस तरह के सवाल पर कहा कि कांग्रेस इसका जवाब दे सकती है। इससे पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बसपा संस्थापक कांशीराम की छोटी बहन की याद में आयोजित शांति पाठ में शामिल होने यहां आई हैं। मायावती ने कहा कि वह 63 वर्षीय गुरचरण कौर की मौत से दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘वह कांशीरामजी के पदचिन्हों पर चलीं और मैं उनकी अकाल मौत से आहत हूं।’ यह शांति पाठ यहां पंजाब के जीरकपुर के एक गांव में हुआ।