PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 [48] 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:22 AM
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात दंगों के दौरान नष्ट हुए धार्मिक स्थलों का विवरण मांगा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुजरात के 2002 के दंगों के दौरान राज्य में क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों का विवरण नरेन्द्र मोदी सरकार से मांगा है। न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने सोमवार को राज्य सरकार को क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों के विवरण के साथ हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार को यह भी स्पष्ट करना है कि इन धार्मिक स्थलों के निर्माण और इनकी मरम्मत पर कितना धन खर्च होगा। इस मामले में अब 30 जुलाई को न्यायालय आगे विचार करेगा। न्यायाधीशों ने गुजरात उच्च न्यायालय के आठ फरवरी के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने दंगों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों को मुआवजा देने का निर्देश मोदी सरकार को दिया था। इस मामले की सुनवाई शुरू होते ही गुजरात सरकार ने दलील दी कि धार्मिक स्थलों के निर्माण और मरम्मत के लिए जनता के धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इस पर न्यायाधीशों ने कहा कि वे इस तर्क पर गौर करेंगे कि क्या जनता के धन का इस्तेमाल क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों को उनके पहले वाले स्वरूप में लाने के लिए हो सकता है या नहीं? न्यायाधीशों ने कहा कि बाढ़ या भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए सरकार मुआजवा देती है तो फिर धार्मिक स्थलों के मामले में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? गुजरात उच्च न्यायालय ने 2002 के दंगों के दौरान निष्क्रियता और लापरवाही के लिए आठ फरवरी को राज्य सरकार की खिंचाई की थी। न्यायालय ने गुजरात के गैर सरकारी संगठन इस्लामिक रिलीफ कमेटी की याचिका पर दंगों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पांच सौ से अधिक धार्मिक स्थलों को मुआवजा देने का आदेश राज्य सरकार को दिया था। न्यायालय का कहना था कि यदि सरकार दंगों में क्षतिग्रस्त मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए मुआजवा दे सकती है तो फिर धार्मिक स्थलों के लिए मुआवजा क्यों नहीं दिया जा सकता। न्यायालय ने यह भी कहा था कि यदि धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण हो चुका है तो राज्य सरकार को इस पर आए खर्च की भरपाई करनी चाहिए। गैर सरकारी संगठन का दावा था कि दंगों के दौरान 535 धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हुए थे इनमें से अभी भी 37 की मरम्मत का काम शेष है। इस संगठन का कहना है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी धार्मिक स्थलों के लिए मुआवजे की सिफारिश की थी और राज्य सरकार ने सिद्धांत रूप में इसे स्वीकार भी कर लिया था। इस आदेश को चुनौती देते हुए गुजरात के अतिरिक्त महाधिवक्ता तुषार मेहता का तर्क था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों के लिए सिखों के धार्मिक समूह भी मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:22 AM
‘गलत अलार्म’ के कारण पाकिस्तान में उतरा भारतीय विमान

नई दिल्ली। पाकिस्तान में नवाबशाह हवाई अड्डे पर उतरे एयर इंडिया के विमान, एयरबस ए-319 के बारे में इंजीनियरों ने पाया है कि तकनीकी खराबी की सूचना देने वाले अलार्म के गलती से बज जाने से इस विमान को पाकिस्तानी सरजमीं पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में कोई खराबी नहीं थी और ऐसा लगता है कि कॉकपिट पैनल ने गलती से अलार्म बजा दिया और लाल बत्तियां जलने लगीं। बहरहाल, इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी को भी दुरुस्त करना होगा और ऐसा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि राहत विमान एयरबस ए-320 नवाबशाह में उतरे विमान एयरबस ए-319 के 130 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को ला रहा है। ए-319 को इंजीनियरों ने जांच की है ओर उसके भी जल्द दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। एयर इंडिया का यह विमान अबूधाबी से दिल्ली के लिए उड़ा था और यह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नवाबशाह में सामवार सुबह आपात स्थिति में उतरा। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि विमान पाकिस्तानी वायुसीमा में उड़ रहा था। उसी वक्त पायलट ने चेतावनी वाली लाइट देखी और फिर इसे उतारने की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान नवाबशाह में उतरा।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:23 AM
भाजपा ने गौडा को बनाया बलि का बकरा-देवगौडा

बेंगलूर। जनता दल-सेक्यूलर (जद-एस) के अध्यक्ष एच. डी. देवगौडा ने आज कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले डी. वी. सदानंद गौडा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेताओं ने बलि का बकरा बनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौडा ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा हाईकमान ने गौडा को पार्टी के एक धड़े के दबाव में आखिरकार बलि का बकरा बना दिया। हालांकि यह सत्तारूढ़ दल का आंतरिक मामला है, लेकिन केंद्रीय नेताओं को विरोधी पक्ष के दबाव में झुकना नहीं चाहिए था। उन्होंने गौडा के प्रशासन पर असर डालने के आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए इसे आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि मैंने सात महीने से गौडा से कोई बातचीत नहीं की है। मैं अथवा मेरी पार्टी का कोई सदस्य सरकार को प्रभावित करने वाली किसी गतिविधि में कभी शामिल नहीं रहा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जद-एस की गठबंधन सरकार के कार्यकाल में सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. धरम सिंह को बलि का बकरा बनाया गया था और गौडा के साथ भी ऐसा ही किया गया है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:23 AM
जगदीश शेट्टार के घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता

बेंगलूर। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभावशाली नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के विश्वासपात्र जगदीश शेट्टार को पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। राज्य सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लंबे समय से भाजपा के भीतर चल रहे विवाद और विद्रोह के सामने आखिरकार घुटने टेकते हुए पार्टी आलाकमान ने मौजूदा मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौडा को हटाकर ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टार को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उत्तर कर्नाटक के रहने वाले शेट्टार बुधवार को राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। भाजपा सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में वह तीसरे मुख्यमंत्री बनेंगे। कल उन्हें यहां एक बैठक के दौरान औपचारिक तौर पर पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शेट्टार को बधाई देने वालों में बडी संख्या में मंत्री और विधायक भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि कर्नाटक मामलों के पार्टी प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान कल रात ही यहां पहुंच चुके हैं, ताकि नेतृत्व परिवर्तन की तैयारियां पूरी की जा सकें। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के दबाव के कारण पार्टी आलाकमान को शेट्टार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजी होना पड़ा है। हालांकि इसके साथ ही गौडा के समर्थक उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की जुगत में लग गए हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:24 AM
मादक पदार्थ तस्करी के आरोपों में भारतीय ने गुनाह कबूल किया

मेलबर्न। भारतीय मूल के एक दंपती को आस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में आज एडीलेड अदालत से उस समय राहत मिली, जब पति को सजा में कमी के लिए समझौते के तहत ‘अच्छे व्यवहार के शपथ पत्र’ पर रिहा कर दिया गया। भारतीय-अमेरिकी दंपती आस्ट्रेलिया में 200 ग्राम अफीम की तस्करी का आरोपी था। स्थानीय मीडिया के अनुसार 56 वर्षीय इंदरजीत सिंह स्थानीय अदालत में पेश हुआ और मादक पदार्थ आयात करने के एक आरोप में गुनाह स्वीकार कर लिया। उसे नौ महीने कैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन न्यायाधीश ने उसे दो साल के ‘अच्छे व्यवहार के शपथ पत्र’ के आधार पर रिहा कर दिया। सिंह को उसकी 53 वर्षीय पत्नी जसबिंदर के साथ गिरफ्तार किया गया था। सिंह की वकील जेसिका कुर्टजर ने अदालत को बताया कि सजा माफी का समझौता उनके मुवक्किल के मामले में अद्वितीय परिस्थितियों को दिखाता है। वकील ने कहा कि एक भारतीय अस्पताल ने उनके मुवक्किल को आंत की बीमारी के उपचार के लिए कानूनी रूप से अफीम लेने की सलाह दी थी और सिर्फ इसी वजह से वह इसका आदी हो गया। उन्होंने कहा कि दंपती आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यात्रा कार्यक्रम के तहत एडीलेड आया। रवानगी से पहले उनके मुवक्किल की पत्नी यह देखने के लिए झगड़ा करने लगी कि कहीं वह अपनी दवा (अफीम) तो नहीं ले जा रहा। यदि ले जा रहा है, तो वह उसके साथ नहीं जाएगी। वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल अपनी पत्नी की नाराजगी से डरता था। इस वजह से उसे अफीम छिपाकर लानी पड़ी और उसे इसके अपराध होने का अहसास नहीं था।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:32 AM
इजरायल में 700 वर्ष पुराना सोने का सिक्कों का भंडार मिला

येरूशलम। इजरायल में करीब एक सहस्त्राब्दि पुराने सोने के सिक्कों का अकूत भंडार मिला है। इजरायल के दैनिक हारेट्ज की खबर के अनुसार देश के तटवर्ती शहर तेल अवीव के निकट अपोलोनिया पार्क में स्थित 13वीं शताब्दी के एक किले से करीब 400 ग्राम तक के वजन के सोने के सिक्कों का यह भंडार मिला है। तेल अवीव विश्वविद्यालय और नेचर पार्क प्राधिकरण की संयुक्त टीम को खुदाई के दौरान ये सिक्के मिले हैं। कुल 108 सिक्कों में से 93 चार ग्राम के हैं तथा 15 एक ग्राम के हैं। इन्हें किले में गाड़ने से करीब 250 वर्ष पहले मिस्र में ढाला गया था। पुरातत्वविदों का मानना है कि किले के मालिकों ने मुस्लिम विजेताओं से बचाने के लिए इन सिक्कों को गाड़ दिया था। उन्होंने सोचा होगा कि इन्हें बाद में निकाल लिया जाएगा। इतिहासकारों के अनुसार गुलाम वंश मामलुक सुल्तानों ने ईसाई धर्मयोद्धाओं क्रूसेडरों से यह किला जीता था और उन्होंनें 12वीं से 16वीं शताब्दी तक मिस्र में शासन किया। ये सिक्के उसी समय के हैं। किले में खुदाई का काम तीन वर्ष पहले शुरूकिया गया था। इस दौरान ऐतिहासिक महत्व की कई ऐसी चीजें मिली हैं, जिनसे उस काल की अहम जानकारी मिलती है। इस शहर और किले पर नाइट्स हॉस्पीटलर्स से जुड़े धर्मयोद्धाओं का शासन था। गुलाम वंश के सुल्तान बेबार्स ने मार्च 1265 में शहर पर हमला किया था और चालीस दिनों की घेराबंदी के बाद इस पर कब्जा कर लिया था।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:34 AM
प्रणव को एनपीएफ के समर्थन से नगालैंड भाजपा नाखुश

कोहिमा। भारतीय जनता पार्टी की नगालैंड इकाई ने राष्ट्रपति चुनाव में पी. ए. संगमा के बजाय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन करने के राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो एवं उनकी पार्टी नगा पीपुल्स प्रंट (एनपीएफ) के निर्णय को आज दुर्भाग्यपूर्ण बताया। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एम. चूबा ओ ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि हम पूर्वोत्तर में रहते हैं और हमारे मुद्दे भी समान हैं। राजग के उम्मीदवार संगमा का समर्थन करके इन मुद्दों को सुलझाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि नगालैंड पूर्वोत्तर का एकमात्र ऐसा राज्य है, जो रियो के नेतृत्व में नाम मात्र का गैर कांग्रेस शासित राज्य है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी को एनपीएफ का समर्थन मुद्दा आधारित बताया गया है और पार्टी संप्रग सरकार को बिना शर्त समर्थन कर रही है, लेकिन जनता इस बात को लेकर अस्पष्ट है कि मुद्दा आधारित और बिना शर्त समर्थन क्या है। उन्होंने कहा कि रियो का मुखर्जी को समर्थन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:35 AM
उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की संभावना नकार नहीं रहा है संगमा खेमा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार पी ए संगमा खेमे ने चुनाव आयोग से अपेक्षित आदेश नहीं मिलने की सूरत में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की संभावना से आज इंकार नहीं किया। संगमा के निजी सलाहकार सुब्रहमण्यन स्वामी और अधिकृत प्रतिनिधि सत्यपाल जैन ने यहां कहा कि जैसे ही उनकी अर्जी पर चुनाव आयोग का निर्देश हासिल होता है, वे भावी कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे । जैन ने चुनाव आयोग को लिखित याचिका देने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव आयोग का आदेश आने दीजिए । हम कानून के तय नियमों के तहत कदम दर कदम आगे बढ़ेंगे। जैसे ही आयोग का फैसला आता है, हम जल्द से जल्द फैसला करेंगे।’ संगमा की केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्यों ने पिछले शनिवार चुनाव आयोग से मौखिक रूप से कहा था कि संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के नामांकन पत्र की फिर से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में जैल सिंह और के आर नारायणन सहित सात राष्ट्रपतियों के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की जा चुकी है। स्वामी ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी (राज्यसभा के महासचिव वी के अग्निहोत्री) ने प्रणव के नामांकन पत्र स्वीकार करते समय जैन द्वारा उठायी गयी कई आपत्तियों के बारे में फैसला नहीं किया । निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय सांख्यिकीय संस्थान से प्रणव के इस्तीफे की सत्यता, वैधता और स्वीकार्यता के बारे में फैसला नहीं किया । संस्थान के प्रेसीडेंट एमजीके मेनन इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकते। प्रणव का चुनाव गवर्निंग काउंसिल ने किया था और केवल वही इस्तीफा मंजूर कर सकती है। स्वामी ने कहा कि यदि प्रणव का कुछ आत्मसम्मान है तो उन्हें खुद ही चुनाव आयोग से कह देना चाहिए कि वह इस्तीफे पर अपने दस्तखत को लेकर जांच कराने के लिए तैयार हैं। ‘यह मेरी निजी राय है कि अन्यथा उन्हें दौड़ से बाहर हो जाना चाहिए।’ स्वामी और जैन का दावा है कि उन्होंने भारतीय सांख्यिकीय संस्थान को भेजे इस्तीफा पत्र पर प्रणव के दस्तखत की जांच प्रतिष्ठित फोरेंसिक विशेषज्ञ से करायी है, जिनकी राय है कि 20 जून का हस्ताक्षर तीन जुलाई (इसी दिन प्रणव ने नामांकन पत्र पर दस्तखत किये थे) के हस्ताक्षर से फर्क लगता है। चुनाव आयोग को दी याचिका में जैन ने फोरेंसिक रपट भी लगायी है। स्वामी ने कहा कि प्रणव के नामांकन पत्र को लेकर उठे विवाद के बाद मुलायम सिंह यादव और मायावती जैसे नेताओें को प्रणव की उम्मीदवारी का समर्थन करने के बारे में फिर से सोचना चाहिए ।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:36 AM
जदयू उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार उतारने के पक्ष में

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड ने आज कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर आपस में हुए मतभेदों के बावजूद विपक्षी दल उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने का प्रयास करेंगे। जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, ‘राष्ट्रपति पद का चुनाव एक अलग अध्याय था। प्रणव मुखर्जी का राजनीति का बहुत ज्यादा अनुभव है। वह देश को समझते हैं। इसलिए हमने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया।’ यादव ने कहा कि इस बार यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर विपक्ष एक संयुक्त चेहरा पेश करे। हम अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर चिंतित हैं। हम चाहते हैं कि इस मामले में विपक्ष में व्यापक एकता होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जदयू की इच्छा है कि इस पद पर एक तटस्थ व्यक्ति को बैठना चाहिए ताकि सभी दल संसद में अपने मुद्दे उठा सकें । जदयू अध्यक्ष ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या उनकी पार्टी इस पद के लिए हामिद अंसारी की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा हम नाम पर अटकलबाजी नहीं कर रहे हैं। अब तक हमसे किसी नाम पर कोई चर्चा नहीं की गई है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:36 AM
प्रणव को ममता को टेलीफोन करना चाहिए था : तृणमूल

कोलकाता। संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के ममता से बातचीत करने को तैयार होने के बयान के कुछ ही घंटे बाद तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि प्रणव को स्वयं ममता को टेलीफोन करना चाहिए था। प्रणव ने आज कहा कि अगर ममता बनर्जी तैयार हो तब वह उनसे बात करने को तैयार हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रणव मुखर्जी जानते हैं कि ममता बात करें या नहीं, उन्हें स्वयं उनसे (ममता) बात करनी चाहिए थी और इसके लिए किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘हमें को निमंत्रण नहीं है।’ प्रणव को माकपा, फॉरवर्ड ब्लाक के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल के पंचायती राज मंत्री ने कहा, ‘कुछ लोग माकपा के साथ से सहज महसूस कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:37 AM
कांग्रेस सांसदों ने हाईकमान से तृणमूल से संबंध तोड़ने को कहा

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किये जाने के बीच कांग्रेस के दो प्रभावशाली सांसदों ने आज पार्टी हाईकमान से ममता बनर्जी की पार्टी से गठबंधन तोड़ने और अकेले दम पर आगे बढने की अनुमति देने को कहा है। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के साथ बैठक के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और दीपा दासमुंशी ने सोनिया गांधी और प्रणव मुखर्जी के बारे में अफवाह फैलाने के तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और तत्काल उससे संबंध तोड़ने की मांग की। दीपा दासमुंशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस बात को उस समय से देख रहे हैं जब प्रणवदा के नाम की धोषणा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में की गई थी, इसके बाद से ही सोनियाजी और प्रणवदा के खिलाफ सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है।’ वहीं, चौधरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल की ओर से कांग्रेस का सहयोग तय माने बैठे हैं.... कांग्रेस किसी राजनीतिक पार्टी की ध्वजवाहक नहीं है। ‘बंगाल की मां, माटी, मानुष प्रणव मुखर्जी का समर्थन नहीं करने के लिए तृणमूल कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।’

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:37 AM
प्रणव की जीत के लिए कांग्रेस कर रही सत्ता का दुरूपयोग : भाजपा

कोलकाता। भाजपा ने आज आरोप लगाया कि राष्ट्रपति चुनावों में मतदान को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस सत्ता का दुरूपयोग कर रही है और दावा किया कि इन सबके बावजूद नतीजे चौंकाने वाले होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं को यहां बताया, ‘कुछ प्रदेशों को पैकेज दिया जा रहा है । इसका इस्तेमाल प्रभाव डालने के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए । यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतदान प्रभावित करने के लिए सत्ता का दुरूपयोग नहीं हो।’ उन्होंने गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर सवाल उठाए कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक झड़पों को लेकर उनकी चिंता वोट पाने के लिए ‘चेतावनी’ हो सकती है । राष्ट्रपति पद के भाजपा समर्थित उम्मीदवार पी ए संगमा की जीत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दावा किया कि नतीजे सबके लिए चौंकाने वाले होंगे। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि संप्रग के साझेदार (तृणमूल कांगेस) ने भी उनका (प्रणव) समर्थन नहीं किया। इस राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।’ संगमा के लिए तृणमूल के समर्थन को लेकर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ममता बनर्जी जल्द ही फैसला करेंगी। उन्होंने कहा, ‘यह याद रखा जाना चाहिए कि चुनाव किसी प्रांत या भाषा के लिए नहीं हो रहे बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए हो रहे हैं।’ माकपा के मुखर्जी की उम्मीदवारी को दिए समर्थन पर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से कम्युनिस्टों के करीब रही है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:38 AM
अस्पष्ट राज्यों में ओबामा ने रोमनी पर बनाई हल्की बढ़त

वाशिंगटन। अमेरिका में किए गए एक नये चुनाव सर्वेक्षण के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कुछ अहम राज्यों में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से हल्की बढत हासिल कर ली है। ये राज्य 2012 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे तय कर सकते हैं। कोलोरैडो, फ्लोरिडा, लोवा, मिशिगन, नेवादा, न्यू हैम्पशायर, न्यू मैक्सिको, नार्थ कैरोलिना, ओहियो, पेन्नसीलवानिया, वर्जीनिया और विस्कोनसीन राज्यों में यह सर्वेक्षण किया गया। अस्पष्ट राज्यों के वोट राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक साबित होते हैं क्योंकि दोनों पार्टियों में किसी को वहां भारी समर्थन हासिल नहीं होता है। द यूएसए टूडे:गैलप सर्वेक्षण के मुताबिक ओबामा रोमनी से दो फीसदी मतों से आगे हैं। पंजीकृत मतों में ओबामा को 47 फीसदी और रोमनी को 45 फीसदी वोट मिले हैं। डेमोक्रेट या रिपब्लिकन के साथ ये राज्य सामान्यतया न तो दृढता से जुड़े हुए हैं और न ही इनके किसी के पक्ष में होने की संभावना है। हालांकि, ये चुनाव का रूख मोड़ सकते हैं। सर्वेक्षण में बताया गया है कि देश के शेष हिस्से में रोमनी की तुलना में ओबामा चार फीसदी मतों से आगे हैं। गौरतलब है कि 2,404 पंजीकृतों मतदाताओं के बीच यह सर्वेक्षण 22 से 29 जून के बीच किया गया।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:40 AM
तालिबान ने अफगानिस्तान में एक महिला को सरेआम दी मौत की सजा

वाशिंगटन। अफगानिस्तान में तालिबानी प्रेम त्रिकोण के चलते एक महिला को ग्रामीणों के बीच एके 47 से गोली मार कर मौत की सजा दी गई है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक 22 वर्षीय इस महिला के बारे में कहा जा रहा है कि उसने एक कट्टरपंथी तालिबान आतंकवादी संगठन के एक सदस्य से शादी की थी। तालिबान के एक अन्य कमांडर के साथ अवैध संबंध रखने के चलते उसे यह सजा दी गई। अफगानिस्तान में परवान प्रांत के किमचोक गांव में लोगों की भीड़ के बीच एक बंदूकधारी को महिला के सिर और पीठ में गोली मारते हुए एक वीडियो में दिखाया गया है। अज्ञात बंदूकधारी ने महिला को नौ गोलियां मारी। प्रांत के गवर्नर के मुताबिक इस महिला को लेकर तालिबान के दो कमांडरों के बीच विवाद था, जिसके चलते उसे यह सजा दी गई। परवान प्रांत के गवर्नर अब्दुल बशीर सालंगी ने बताया कि संभवत: दोनों कमांडरों के महिला के साथ संबंध थे। सीएनएन ने सालंगी के हवाले से बताया, ‘उन्होंने उस पर बदचलन होने का आरोप लगाया।’ सालंगी ने बताया, ‘इसके बाद उन्होंने इस महिला के बारे में फैसला करने के लिए एक अदालत लगाई और महज एक घंटे के अदंर उन्होंने इस महिला को मौत की सजा दे दी।’ सालंगी ने बताया कि बाद में इन दोनों तालिबानी कमांडरों की एक तीसरे कमांडर ने हत्या कर दी।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:46 AM
माकपा नेता ने पुलिस दल को गालियां दी

कन्नूर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केरल इकाई के नेता एम वी जयराजन ने आईयूएमएल के एक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में उनके हमनाम ‘पार्टी की कन्नूर जिला इकाई के सचिव’ से पूछताछ करने वाले पुलिस दल को कथित रूप से गालियां दी। इसे पार्टी के लिए एक और असहज स्थिति बतायी जा रही है। कन्नूर के जिला सचिव पी जयराजन से जब पुलिस पूछताछ कर रही थी, तब एम वी जयराजन पहुंचे थे। एम वी जयराजन को अतिथि गृह में इंतजार करने को कहा गया, इस पर उन्होंने पुलिस दल के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया और पुलिस उपाधीक्षक को धमकी दी। एम वी जयराजन ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि उन्होंने बस इतना कहा था कि क्या सूचना जुटाने के लिए पूछताछ के लिए पकड़े गए निर्दोष पार्टी कार्यकर्ताओं पर ‘थर्ड डिग्री’ का इस्तेमाल करना पुलिस के लिए ठीक है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। दरअसल मामला यह है कि आईयूएमएल के कार्यकर्ता शुक्कुर की 20 फरवरी को कीझारा में कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी। माकपा ने पी जयराजन और विधायक टी वी राजेश पर हमले के बदले यह कार्रवाई की थी। विद्रोही पार्टी नेता टी पी चंद्रशेखरन की हत्या के मुद्दे पर माकपा पहले से ही बचाव की मुद्रा में थी।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:52 AM
प्राचीन वस्तुओं के व्यापारी की हिरासत लेने पुलिस जाएगी जर्मनी

चेन्नई। भारतीय प्राचीन वस्तुओं के व्यापारी सुभाष कपूर की हिरासत लेने तमिलनाडु पुलिस की विशेष टीम जर्मनी जाएगी । वह अरियालूर जिले में मंदिरों से प्रतिमा चोरी के मामले में वांछित है । इंटरपोल द्वारा रेड अलर्ट जारी कए जाने के बाद कपूर को गत अक्तूबर में जर्मनी में गिरफ्तार किया गया था । टीम कपूर को वापस लाने के लिए पुलिस अधीक्षक जैड एनी और पुलिस उपाधीक्षक एस सेल्वारेज के नेतृत्व में जाएगी । पुलिस महानिरीक्षक आर अरुमुगम ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘टीम आज जर्मनी के लिए रवाना होगी । कपूर को यहां लाए जाने पर हम अन्य मामलों के बारे में सूचना जुटाने की कोशिश करेंगे।’ राज्य पुलिस अरियालूर जिले में मंदिरों से प्रतिमाएं चोरी होने के बाद 2008 से कपूर की तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:14 AM
रूस में बाढ : लोगों को समय से नहीं दी गयी चेतावनी

क्रिम्स्क (रूस)। रूस के आपात सेवा मंत्रालय ने आज स्वीकार किया कि काला सागर क्षेत्र में लोगों को समय से बाढ की चेतावनी नहीं दी गयी और बाढ के कारण कम से कम 171 लोगों की मौत हो गयी। भारी बारिश और बाढ के कारण शनिवार को क्रिम्स्क और उसके आसपास के इलाकों में पानी भर गया वहीं नदियों का जलस्तर भी काफी बढ गया। हजारों घरों में उस समय पानी भर गया जब लोग सो रहे थे। बाढ के कारण करीब 19 हजार लोगों का सर्वस्व पानी में बह गया। मंत्रालय का कहना है कि उसने लोगों को बाढ के संबंध में संदेश भेजे थे लेकिन कुछ स्थानीय नागरिकों ने ऐसा कोई संदेश मिलने से इंकार किया। इस बीच मृतकों को आज श्रद्धांजलि दी गई। क्रेमलिन और अन्य सरकारी भवनों पर लगे राष्ट्रीय झंडे को आधा झुका दिया गया। इसके अलावा सभी मनोरंजन के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। संकटग्रस्त क्षेत्र के गर्वनर ने इस आपदा को बहुत बड़ा अचम्भा करार दिया। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सरकार समर्थक और विरोधी दोनों तरह के अखबारों ने प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को आपदा की पर्याप्त सूचना मुहैया नहीं करा पाने की निंदा एक स्वर में की है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:15 AM
थैले में छिपाकर रखी गई बच्ची हवाई अड्डे पर बरामद

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में अधिकारी मिस्र के उस दंपति से पूछताछ कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी नवजात बच्ची को एक थैले में छिपाकर इस खाड़ी देश में लाने की कोशिश की। स्थानीय अखबारों में प्रकाशित खबर के मुताबिक अधिकारियों ने पाया कि शारजाह हवाई अड्डा पर इस बच्ची को उस वक्त बरामद किया गया, जब थैले की एक्स रे जांच में वह दिखाई पड़ी। इस मामले को अभियोजकों को सौंप दिया गया है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:15 AM
साली के बलात्कार का आरोपी व्यक्ति बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति को शादीशुदा साली का बलात्कार करने के मामले में बरी कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निशा सक्सेना ने यह कहते हुए निजामुद्दीन को अपनी साली का बलात्कार करने के आरोपों से बरी कर दिया कि आरोपी संदेह का लाभ पाने का हकदार है क्योंकि पीड़ित की कहानी असंभव है। अदालत ने कहा, ‘अभियोजन का गवाह काफी कमजोर बिंदुओं और असंगतता से ग्रस्त है। पीड़ित ने सबूतों के बिंदु पर बेहद प्रयास किया लेकिन वह जिरह के दौरान प्रासंगिक सवालों का जवाब टाल गयी।’ अभियोजन के अनुसार निजामुद्दीन मई 2008 को अपनी साली के घर गया था। उस वक्त उसकी साली का पति और उसके बच्चे उत्तर प्रदेश के हापुड़ गए थे। निजामुद्दीन ने अपनी साली से कहा था कि पुलिस उसका पीछा कर रहा है और वह उसके यहां रात गुजारना चाहता है। पीड़िता ने उसे शरण दी, लेकिन उसने उसका बलात्कार कर दिया।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:16 AM
एमटीवी ने रोडीज रेंज के इनरवियर लांच किए

नई दिल्ली। युवाओं के लोकप्रिय ब्रांड एमटीवी ने अपने ‘रोडीज’ रेंज के इनरवियर पेश करने की आज घोषणा की जिसके लिए उसने क्रूजो के साथ लाइसेंस करार किया है। रोडीज रेंज के इनरवियर देशभर में 1,000 से अधिक खुदरा दुकानों में उपलब्ध होगी। वायकाम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता उत्पाद व संचार) संदीप दहिया ने कहा, ‘एमटीवी रोडीज इनरवियर को पेश करने के साथ हमें उम्मीद है कि क्रूजो इस वर्ग को और उत्साहवर्धक बना देगा।’ रोडीज इनरवियर 200 रुपये से 525 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध कराए गए हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:19 AM
भारत उच्च विकास के रास्ते पर लौटेगा : चिदंबरम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टाइम पत्रिका के लेख को लेकर उनकी भाजपा द्वारा आलोचना किये जाने को ‘ अरूचिकर ’ बताते हुए सरकार ने आज विश्वास जताया कि अर्थव्यवस्था संकट की स्थिति से उबरकर उंचे विकास दर के रास्ते पर चलने लगेगी । गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भाजपा की आलोचना को अत्यंत अरूचिकर बताते हुए कहा कि वह यह सोचकर हैरान हैं कि जून 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में छपे लेख पर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने क्या टिप्पणी की होगी । उल्लेखनीय है कि रवि शंकर प्रसाद ने टाइम पत्रिका में मनमोहन सिंह को ‘उम्मीद से कम सफल बताये जाने’ पर उनसे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है । गुजरात दंगों के बाद 2002 में टाइम पत्रिका में छपे लेख का उल्लेख करते हुए चिदंबरम ने भाजपा नेताओं से कहा कि वे पत्रिका के लेखों को जरूरत से ज्यादा तूल न दें । 2002 के लेख में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आलोचना की गयी थी । वाजपेयी पर छपे लेख के बारे में चिदंबरम ने कहा कि उस समय छपे लेख का शीर्षक था ‘अस्लीप ऐट दि व्हील’ और लेख की अंतिम पंक्ति प्रसाद को पढनी चाहिए । टाइम पत्रिका के ताजा लेख पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग-2 को यकीन है कि वह मौजूदा आर्थिक संकट से उबर जाएगी । उन्होंने कहा कि यह लेख क्या कहता है । उसमें संप्रग-1 के समय हासिल उल्लेखनीय उपलब्ध्यिों का स्मरण कराया गया है और उसके बाद कहा गया है कि संप्रग-2 में क्या प्रधानमंत्री हालात को बेहतर कर सकते हैं । जवाब है स्वाभाविक तौर पर वह (प्रधानमंत्री) ऐसा कर पाएंगे । हमें यकीन है कि हम इस संकट से बाहर आएंगे और उंचे विकास के रास्ते पर लौटेंगे । टाइम पत्रिका के लेख का यही जवाब है ।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:19 AM
रोम्नी के विदेशी खाते पर बावेला

वाशिंगटन। अमेरिकी लोगों का काम भारत और चीन को देने (आउटसोर्सिंग) के संबंध में राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रचार टीम की ओर से लगातार हमले झेल रहे राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोम्नी को बरमुडा और केमैन द्वीपों में गुप्त बैंक खाते संचालित करने के तीखे आरोपों का सामाना करना पड़ रहा है। राष्ट्रपति बराक ओबामा के शीर्ष सलाहकार राबर्ट गिब्स ने विदेशी खाते को लेकर रोम्नी पर आक्रमण करते हुए कहा , ‘इस व्यक्ति का नारा था ‘अमेरिका में भरोसा करें’ लेकिन अब इसका नारा यह होना चाहिए ‘कारोबार बरमुडा में करें’।’ डेमोक्रैटिक पार्टी की अध्यक्ष डेबी वासरमैन शुल्ज ने फॉक्स न्यूज संडे से कहा, ‘अमेरिकी नागरिकों को अपने आप से पूछने की जरूरत है कि किसी अमेरिकी कारोबारी को स्विस बैंक में खाता रखने या ऐसे गोपनीय निवेश की क्या जरूरत है।’ मैरीलैंड के गवर्नर मार्टिन ओमैली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किसी स्विस बैंक खाते से अमेरिका में कोई पुल बना हो, स्विस बैंक के खाते से अमेरिका में कोई रोजगार पैदा हुआ हो या फिर स्विस बैंक में खाते से न्यूआर्लियेंस के लोगों की रक्षा की व्यवस्था हुई हो’ रोम्नी के विदेशी खातों की रपट पिछले सप्ताह ‘वैनिटी फेयर’ ने प्रकाशित की थी, तब से उनके खिलाफ सत्तारूढ डेमाक्रेटिक पार्टी के नेताओं के हाथ में एक नया कोड़ा आ गया है, जिससे वे विपक्षी उम्मीदवार की धुलाई कर रहे हैं। हालांकि लुईजियाना के गवर्नर बाबी जिंदल ने इस मामले में रोम्नी का बचाव किया है। जिंदल ने एबीसी टीवी के कार्यक्रम ‘इस सप्ताह’ में कहा, ‘देखिए, मैं खुश हूं कि वह (रोम्नी) एक सफल कारोबारी हैं। हमारे पास इस समय एक ऐसा राष्ट्रपति (ओबामा) है, जिसने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले कभी कोई व्यवसाय नहीं किया ... नींबू-पानी का स्टाल तक नहीं लगाया।’

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:20 AM
राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे की वजह से वाम एकता नहीं होगी प्रभावित : माकपा

कोलकाता। माकपा ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और भाकपा द्वारा समर्थन नहीं किए जाने की वजह से वाम एकता बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होगी । माकपा नेता एवं पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आरएसपी और भाकपा द्वारा मुद्दे पर अलग रुख अपनाए जाने के बावजूद वाम एकता, खासकर वाम मोर्चे पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।’ मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाली माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक, समाजवादी पार्टी और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी (डीएसपी) के अनेक सदस्यों ने विधानसभा परिसर में मुखर्जी से मुलाकात की । मिश्रा ने कहा कि संप्रग उम्मीदवार का समर्थन करने का मतलब यह नहीं है कि केंद्र की ‘जन विरोधी’ नीतियों के खिलाफ आंदोलन में वाम कोई ढिलाई बरतेगा । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक के सांसदों तथा विधायकों और डीएसपी तथा सपा के विधायकों से मुलाकात की और उन्हें समर्थन के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया । मिश्रा ने कहा, ‘मुलाकात के लिए हमने भी उनका शुक्रिया अदा किया ।’

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:23 AM
सुनील जोशी हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी प्रज्ञा सिंह से नहीं कर सकेगी पूछताछ

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने करीब पांच साल पुराने सुनील जोशी हत्याकांड में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से पूछताछ करने से राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) को रोक दिया है। न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद की खंडपीठ ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के 17 मई के आदेश पर आज रोक लगा दी। उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय जांच एजेन्सी को भोपाल जेल में प्रज्ञा से उसके वकील की मौजूदगी में पूछताछ की इजाजत दी थी। इससे पहले, भोपाल की एक अदालत ने 12 अप्रैल को एनआईए को प्रज्ञा ठाकुर से सशर्त पूछताछ की अनुमति दी थी। प्रज्ञा ने अपनी याचिका में इस मामले की तहकीकात करने के राष्ट्रीय जांच एजेन्सी के अधिकार को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले में प्राथमिकी एनआईए की स्थापना से पहले दर्ज हुयी है। प्रज्ञा की याचिका 2008 के मालेगांव विस्फोट कांड के साथ संलग्न कर दी गयी थी। प्रज्ञा समझैता एक्सप्रेस और अजमेर विस्फोट कांड सहित पांच मामलों में आरोपी है। प्रज्ञा मालेगांव विस्फोट कांड में भी अभियुक्त है। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में अभियुक्त लेफ्टिनेन्ट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित और सुधाकर धर द्विवेदी से एनआईए द्वारा पूछताछ करने पर रोक लगा दी है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता सुनील जोशी की 29 दिसंबर, 2007 को देवास में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में प्रज्ञा और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने मामला दर्ज किया था लेकिन बाद में एनआईए ने इसे अपने हाथ में ले लिया था। प्रज्ञा के वकील बासव प्रभु पाटिल और अनीस गुप्ता ने सुनील जोशी हत्याकांड की जांच करने के एनआईए के अधिकार को चुनौती देते हुए कहा है कि यह अपराध एनआईए कानून लागू होने से पहले का है और कानून में कहीं भी नहीं लिखा है कि पिछली तारीख से यह लागू होगा।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:38 AM
2 जी मामले में सरकार की ओर से राष्ट्रपति के जरिए शीर्ष अदालत से मांगी गई राय पर शुरू होगी सुनवाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय 2 जी मामले में सरकार की ओर से राष्ट्रपति के जरिए शीर्ष अदालत से मांगी गई राय पर कल से सुनवाई शुरू करेगा। इन मुद्दों में यह भी शामिल है कि क्या सभी क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधनों की नीलामी अनिवार्य है। प्रधान न्यायाधीश एस एच कपाडिया की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ राष्ट्रपति द्वारा मांगी गई राय पर सुनवाई शुरू करेगी। इसमें शीर्ष अदालत से राय मांगी गई है कि क्या 2 मामले में उसके फैसले को 1994 से आवंटित रेडियो तरंगों के लिए उसे पूर्व तिथि से प्रभावी बनाया जा सकता है। न्यायालय ने 11 मई को नोटिस जारी किया था और राज्य सरकारों और निजी उद्योगों की तरफ से फिक्की और सीआईआई से जवाब मांगा था। इसके अलावा सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) और जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी से भी जवाब मांगा गया है। सीपीआईएल और स्वामी की याचिका पर न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली (अब सेवानिवृत्त) ने दो फरवरी को फैसला सुनाते हुए 122 दूरसंचार लाइसेंसों को रद्द कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति अवैध और असंवैधानिक है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:39 AM
छत्तीसगढ की घटना पर कांग्रेस नेताओं के दल ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव बी के हरि प्रसाद ने आज कहा कि छत्तीसगढ के बीजापुर में 19 लोगों के मारे जाने की घटना के बारे में राज्य के कांग्रेस नेताओं के बारह सदस्यीय दल ने अपनी अंतिम रिपोर्ट दे दी है जिसे कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा जायेगा । बी के हरि प्रसाद ने हालांकि रिपोर्ट के तथ्यों के बारे में बताने से इंकार किया लेकिन इतना जरूर कहा कि वहां जो कुछ हुआ है वह गलत हुआ है । वहां राज्य सरकार की पूरी विफलता है । उनका इंटेलिजेंस पूरी तरह से विफल रहा है । यह पूछे जाने पर कि गृह मंत्री ने सीआरपीएफ का समर्थन किया है कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गृह मंत्री ने जो कुछ कहा है वह राज्य सरकार द्वारा मुहैया करायी गई रिपोर्ट के आधार पर है । हम स्थिति के बारे में गृह मंत्री को भी अवगत करायेंगे ।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:39 AM
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर अपने हमले तेज किये

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार पर अपने हमले तेज करते हुए आरोप लगाया कि वहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की । कांग्रेस महासचिव एवं मध्य प्रदेश मामलों के प्रभारी बी के हरि प्रसाद ने यहां कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारीबी माने जाने वाले लोगों के यहां छापे पड़ रहे हैं जिनमें करोड़ रूपये निकल रहे हैं । संवाददाता सम्मेलन में मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख कांतिलाल भूरिया और विधायक दल के नेता अजय सिंह भी मौजूद थे । उन्होंने कहा कि दो व्यापारियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां पड़े आयकर छापों से उनकी संपत्तियों में अचानक हुए इजाफे को लेकर चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं । इन नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन दोनों व्यापारियों के बारे में ग्यारह प्रश्नों का जवाब मांगा और कहा कि राज्य की जनता इन सवालों का जवाब चाहती है ।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:40 AM
रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, डालर के मुकाबले 50 पैसे घटा रुपया

नई दिल्ली। रुपये में आज लगातार चौथे दिन गिरावट आई जो आज विशेषकर निगमित कंपनियों और तेल आयातक कंपनियों की डालर मांग के कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 50 पैसे की गिरावट लेकर 55.92 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। रुपया आज दिन के कारोबार में 56.07 रुपये प्रति डालर के एक सप्ताह के निम्न स्तर को छू गया लेकिन इसमें तेजी लाने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप करने का कोई संकेत नहीं दिखा। अमेरिका के निराशाजनक विकास आंकड़ों के बाद विदेशी बाजारों में यूरो सहित अपने मुख्य प्रतिद्वन्द्वियों के मुकाबले डालर में मजबूती आने के साथ पूरे सत्र के दौरान रुपया दबाव में रहा जहां विदेशी बैंकों और आयातकों ने अमेरिकी मुद्रा की लिवाली की। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 55.90 रुपये प्रति डालर पर भारी गिरावट के साथ खुलने के बाद रुपया जल्द ही दिन के निम्न स्तर पर जा पहुंचा। इससे पूर्व डालर के मुकाबले रुपया 29 जून को 56 रुपये प्रति डालर के स्तर से नीचे गया था।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:40 AM
एयरइंडिया के विमान के यात्री पाकिस्तान से लौटे

नई दिल्ली। एयरइंडिया के उस विमान के 120 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य आज शाम एक विशेष विमान से यहां लौट आए जिस विमान को अबू धाबी से लौटते समय पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में आज सुबह आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। विशेष विमान से सभी 122 यात्री और चालक दल के सदस्य आज शाम करीब पांच बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। यह विशेष विमान आज सुबह ही सिंध के नवाबशाह हवाईअड्डे भेजा गया था। एयरइंडिया की मूल उड़ान एआई...940 को सुबह पांच बजे दिल्ली पहुंचना था लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते इस विमान को सुबह नवाबशाह हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। इस उड़ान के यात्रियों को लेने के लिए एयर इंडिया की एयरबस ए320 भेजी गई। पाकिस्तान के समयानुसार दोपहर तीन बजे इस एयरबस ने भारत आने के लिए नवाबशाह हवाईअड्डे से उड़ान भरी।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:41 AM
भाजपा ने बहुगुणा का नामांकन रद्द करने की मांग की

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा ने आज चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई जिसमें सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का नामांकन रद्द करने की मांग की गई है। उसने आरोप लगाया कि सत्तारूढ कांग्रेस ने समूची चुनाव प्रक्रिया में धांधली की है। भाजपा उम्मीदवार प्रकाश पंत ने चुनाव आयोग को दी गई अपनी शिकायत में कहा, ‘‘सितारगंज में समूची चुनाव प्रक्रिया में राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के मानदंडों का उल्लंघन किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस उम्मीदवार विजय बहुगुणा का नामांकन रद्द कर दिया जाना चाहिए और विस्तृत जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।’’ बहुगुणा का पंत के साथ सीधा मुकाबला है। पंत पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासनकाल में कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। पंत ने मांग की कि जांच पूरी होने तक मतगणना रोक दी जानी चाहिए। मतगणना 11 जुलाई को होने वाली है। इससे पहले, भाजपा चुनाव आयोग से सितारगंज उपचुनाव रद्द करने की मांग की है। उसने मतदान के ‘फर्जी’ होने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के एक विधायक के कल सितारगंज में मतदान करने की खबरों की चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा प्रमुख बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पार्टी विधानसभा क्षेत्र में ‘फर्जी’ मतदान की शिकायत दर्ज कराएगी। वहां 76 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। इस उपचुनाव से मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की किस्मत का फैसला होगा। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘हमारे पास सबूत हैं कि सितारगंज में मतदान फर्जी था। यह उस वक्त बिल्कुल स्पष्ट हो गया जब आश्चर्यजनक रूप से उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने मतदान किया। यह समूची मतदान प्रक्रिया को रद्द करने का खुला मामला है।’’ चुफाल ने यह भी दावा किया कि बहुगुणा की जीत की खातिर सरकार ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:41 AM
रूस ने सीरिया को हथियारों की बिक्री रोकी

मास्को। रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सीरिया में स्थिति के शांत होने तक हथियारों की बिक्री रोकी जा रही है। रूसी सैन्य एवं तकनीकी सहयोग एजेंसी के उप प्रमुख वयाचेस्लाव दीजीरकान ने रूसी संवाद एजेंसियों को बताया कि रूस सीरिया के साथ हथियारों की बिक्री के संबंध में किसी नए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है। इसके साथ ही वह हथियारों की आपूर्ति भी स्थगित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक रूस सीरिया को हथियारों के कलपुर्जे की आपूर्ति और मरम्मत में सहायता कर रहा है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:42 AM
कांग्रेस ने मोदी के सवाल को लेकर आडवाणी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने के लिए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जमकर निशना साधा और आरोप लगाया कि वह अपनी गांधीनगर संसदीय सीट की चुनावी विवशता के कारण ऐसा कर रहे हैं । कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आडवाणी अपने ब्लाग में गुजरात के मुख्यमंत्री का स्तुतिगान कर रहे हैं । यह स्वभाविक है क्योंकि व्यक्तिगत तौर पर हर व्यक्ति को संसदीय चुनाव की प्रक्रिया के गणित को संज्ञान में लेना पड़ता है । ले दे कर जाना तो गांधीनगर है ।’’ तिवारी ने गुजरात भाजपा में मतभेद का उल्लेख करते हुए कहा कि सवाल यह उठता है कि किसकी बात पर विश्वास किया जाये । गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल कहते हैं कि गुजरात तानाशाही से पीड़ित है और वहां बोलने की आजादी नहीं है । भाजपा के पूर्व महासचिव संजय जोशी का दावा है कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें रेलगाड़ी तक से सफर करने नहीं दिया जाता और फिर आडवाणी कहते हैं कि मोदी को बदनाम किया जा रहा हे । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविकता यह है कि शुरू से ही संघ परिवार और भाजपा की पूरी राजनीति दुष्प्रचार, मिथ्या और झूठ पर आधारित है । उन्होंने आरोप लगाया कि 2007 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में भाजपा चुनाव प्रचार के कार्यक्रम को निम्न स्तर पर ले गयी थी और इस बार भी उसी प्रक्रिया को दोहराने की कोशिश कर रही है लेकिन वे न तब सफल हुए थे, न अब सफल होंगे । टाइम प्रत्रिका में छपे एक लेख के मद्देनजर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री की आलोचना किये जाने को लेकर कांग्रेस ने आज विपक्षी दल पर पलटवार करते हुए जानना चाहा कि क्या वह इस पत्रिका में जनवरी 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के बारे में छपे एक लेख से सहमत है । तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने इस पत्रिका को अपना ताजा बाइबल बनाया है । दस जनवरी 2002 को इसी पत्रिका में वाजपेयी के खिलाफ एक लेख छपा था, क्या पार्टी उस लेख की पुष्टि करती है। भाजपा ने आज दावा किया कि देश और दुनिया दोनों मान चुके हंै कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आठ साल के शासन में देश की छवि, अर्थव्यवस्था, विकास और साख सबको ‘बट्टा’ लगा है इसलिए उन्हें अब अपने पद से हट जाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका की टाइम पत्रिका में प्रधानमंत्री के बारे में छपे आलोचनात्मक लेख के संदर्भ में यहां कहा, ‘जो देश बोल रहा था, आज वही दुनिया भी बोल रही है कि प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के चलते देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।’ टाइम पत्रिका के एशिया अंक के कवर पेज पर प्रकाशित 79 वर्षीय मनमोहन की तस्वीर के उपर शीर्षक छपा है ‘उम्मीद से कम सफल ... भारत को चाहिये नई शुरुआत।’ तिवारी ने कहा कि आठ वर्ष के संप्रग के शासनकाल के दौरान मनमोहन और सोनिया के नेतृत्व में देश में राजनीतिक स्थिरता और सांप्रदायिक सौहार्द बनने के साथ उन्नति हुई है और देश ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर व्यापक भूमिका निभाई है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:43 AM
छात्रा को मूत्र पिलाने की आरोपी वार्डन गिरफ्तार, निलंबित

शांतिनिकेतन/नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय में एक छात्रा को विस्तर गीला करने करने पर दंडस्वरूप खुद का मूत्र पीने के लिए विवश करने की आरोपी वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे निलंबित कर दिया गया है। शांतिनिकेतल में विश्वविद्यालय के कराबी बालिका छात्रावास की वार्डन उमा पोद्दार को गिरफ्तार किया गया है। बोलपुर की एक अदालत ने वार्डन को जमानत दे दी। लड़की के पिता मनोज मिस्त्री ने बोलपुर पुलिस थाने में कल देर रात शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी को विश्व भारती विश्वविद्यालय के कराबी छात्रावास की महिला वार्डन ने पेशाब पीने पर मजबूर किया। इस मामले में लड़की के अभिभावक मनोज और पूनम सिंह को भी संस्थान में घुसने और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उन्हें भी जमानत दे दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने विश्वविद्यालस को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है। विश्व भारती प्रशासन ने कल मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया। बहरहाल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) विश्वविद्यालय में एक लड़की को कथित तौर पर अपना मूत्र पीने के लिए विवश करने के मामले में राज्य सरकार से 10 दिनों के भीतर जांच करके रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
आयोग की ओर से राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव को नोटिस भेजा गया है। इसमें कहा है कि विभाग इस घटना के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट दे। बाल आयोग के सदस्य सचिव लव वर्मा ने पत्र में कहा है, ‘आपसे आग्रह किया जाता है कि मामले की जांच की जाए और आगे जरूरी कदम उठाया जाए।’ विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा के परिजन ने आरोप लगाया है कि इस लड़की को खुद का मूत्र पीने के लिए विवश किया। इस मामले में छात्रावास की एक महिला वार्डन को गिरफ्तार किया गया है। आयोग को इस संबंध में शनिवार को शिकायत प्राप्त हुई थी। इस घटना के बारे में संज्ञान लेते हुए आयोग ने पश्चिम बंगाल के स्कूली शिक्षा सचिव, को नोटिस भेजा है। बहरहाल, विश्वविद्यालय के सूत्रों का दावा है कि वार्डन ने लड़की को पेशाब पीने पर मजबूर नहीं किया।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:44 AM
टेनिस विवाद से किसी का भला नहीं हुआ : सानिया

नई दिल्ली। सानिया मिर्जा ने आज कहा कि लंदन ओलंपिक के लिये टेनिस टीम के चयन विवाद के कारण खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव पैदा हुआ तथा महेश भूपति के साथ भी उनके रिश्ते बिगड़े लेकिन वह इसको भुलाकर अब लिएंडर पेस के साथ मिश्रित युगल में पदक जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भूपति और रोहन बोपन्ना ने पेस के साथ जोड़ी बनाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पेस को मजबूर होकर कम रैंकिंग के खिलाड़ी विष्णु वर्धन के साथ जोड़ी बनानी पड़ी। वह समझौते के तहत मिश्रित युगल में सानिया के साथ जोड़ी बनाएंगे। सानिया ने कहा, ‘इस विवाद से किसी का भला नहीं हुआ। इससे हमारे बीच मनमुटाव पैदा हुआ और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे खुशी है कि यह समाप्त हो गया है और मैं अब लिएंडर के साथ मिलकर ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने और पदक जीतने पर ध्यान केंद्रित कर सकती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अब इसे भुलाकर पदक जीतने पर ध्यान लगाना चाहिए। लिएंडर विंबलडन के फाइनल में पहुंचा और यह सकारात्मक बात है। मैं और महेश हार गये और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें फाइनल में खेलना चाहिए था।’ सानिया ने कहा कि चयन विवाद के कारण उनके भूपति के साथ रिश्ते भी खराब हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘उस विवाद को दिमाग से निकालना आसान नहीं था और वह मुझे परेशान कर रहा था। मैंने जो कुछ कहा था उससे ऐसी स्थिति नहीं बनी थीं महेश और मैं बहुत अच्छे मित्र है लेकिन विवाद से हमारी दोस्ती में भी दरार पड़ी है।’ सानिया ने कहा कि वह मिश्रित युगल में भूपति के साथ जोड़ी बनाना पसंद करती लेकिन पेस के साथ मिलकर भी वे पदक जीत सकते हैं। सानिया ने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा, ‘मैं फोरहैंड खिलाड़ी हूं और महेश बैकहैंड खिलाड़ी है, इसलिये मैं अपनी पसंद बता रही थी, लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि मैं किसी खिलाड़ी के साथ खेलूंगी या नहीं। मैं अपने देश के लिये किसी के साथ भी खेलने को तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘लिएंडर काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और मेरे दोस्त भी हैं । मैं लंबे समय तक उनके साथ खेल चुकी हूं। ओलंपिक में उनके साथ खेलना मेरे लिये सम्मान की बात है। मैं अच्छी फार्म में हूं, मैंने भूपति के साथ फ्रेंच ओपन खिताब जीता । पेस भी विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे हैं, इसलिये वह भी अच्छी फार्म में हैं। हमारे पास पदक जीतने का अच्छा मौका है।’ सानिया राष्ट्रमंडल और एशियाई तथा एफ्रो एशियाई खेलों में पदक जीत चुकी हैं और उन्होंने कहा कि अब वह ओलंपिक पदक अपनी झोली में डालना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों और एफ्रो एशियाई खेलों समेत 12 पदक हैं। केवल ओलंपिक पदक जीतना रह गया है । इसलिये इस बार मुझे पदक जीतने की उम्मीद है।’ यह पूछने पर कि क्या वह ओलंपिक से पहले पेस के साथ अभ्यास करेंगी, तो सानिया ने कहा, ‘मैं लिएंडर से नहीं मिली हूं और न ही मेरी बात हुई है । वह विम्बलडन फाइनल में थे, लेकिन उनसे मिल नहीं सकी । कप्तान एस पी मिश्रा ने हर किसी से संपर्क किया और कहा कि वह 23 जुलाई तक सभी को लंदन में चाहते हैं, इसलिये मैं तब वहां पहुंच जाउंगी ।’ सानिया ने कहा, ‘मैं अमेरिका जा रही हूं और सैन डिएगो में खेलूंगी। वहां से मैं लंदन जाउंगी और 23 जुलाई के बाद मुझे लगता है कि मैं लिएंडर के साथ अभ्यास शुरू करूंगी।’ वह इस विचार से बिलकुल भी सहमत नहीं थी कि मिश्रित युगल में पदक जीतना अन्य की तुलना में आसान होगा क्योंकि इसमें 16 टीम का ड्रा है । सानिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह गलत है कि मिश्रित युगल स्पर्धा आसान होगी । लोग कह रहे हैं कि अगर आप दो मैच जीत जाओगे तो आप सेमीफाइनल में पहुंच जाओगे और आप पदक जीत लोगे । लेकिन ड्रा काफी कठिन है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मिश्रित टीमें ड्रा में शामिल हैं, इसलिये मैच जीतना आसान नहीं होगा।’

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:45 AM
कश्मीर के एकीकरण की प्रक्रिया पलटी तो देश में होगा बड़ा आंदोलन : आडवाणी

नई दिल्ली। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जम्मू कश्मीर के वार्ताकारों की कटु आलोचना करते हुए आज चेतावनी दी कि अगर भारत में कश्मीर के एकीकरण की प्रक्रिया को पलटने की कोशिश की गई तो देश में नया आंदोलन शुरू होगा। साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी याद दिलाया कि यह राज्य भारत का अभिन्न अंग है। आडवाणी ने यहां कहा, ‘आज हमें भारत के साथ कश्मीर के एकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढाना है। हम अनुच्छेद 370 को समाप्त करना चाहते हैं। लेकिन आज की सरकार, आज सत्ता में बैठे लोग इस एकीकरण प्रक्रिया को पीछे ले जाना चाहते हैं तो संभवत: देश की जनता को दूसरा आंदोलन शुरू करना होगा, जैसा पूर्व में हुआ था।’ श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन की ओर से ‘कश्मीर बचाओ की राष्ट्रीय पुकार’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाजपा नेता ने वार्ताकारों द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों को ‘पाक प्रशासन वाला कश्मीर’ बताए जाने पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘आज, हम अचानक वार्ताकारों की रिपोर्ट देखते हैं जिसमें ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर’ की जगह ‘पाकिस्तान के प्रशासन वाला कश्मीर’ लिखा जाता है। आडवाणी ने हैरानी जताते हुए सवाल किया, यह सब क्या हो रहा है? संसद के दोनों सदनों की ओर से सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव की अवमानना करके भारत के संविधान की अवमानना की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संसद के इस प्रस्ताव की अवमानना करके हमारे वार्ताकार हमसे कह रहे हैं कि यह पाकिस्तान के कब्जे वाला नहीं, बल्कि पाकिस्तान के प्रशासन वाला कश्मीर है। उमर अब्दुल्ला के बयान के जवाब में आडवाणी ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, यह ऐसी सच्चाई है जिसे न सिर्फ भारतीय संसद ने सर्वसम्मत प्रस्ताव के जरिए मजबूती से स्वीकारा है बल्कि हम तो यहां तक कहते हैं कि यदि किसी इलाके पर हमारे पडोसी के द्वारा आक्रमण हुआ है या धावा बोला गया है और आज वह इलाके उसके नियंत्रण में है तो संसद का मजबूती से कहना है कि वह भी भारत का हिस्सा है। आडवाणी ने अब्दुल्ला के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भाजपा से कहा है कि उन्हें (भाजपा को) समझना चाहिए कि जम्मू कश्मीर भारत में सम्मिलित हुआ है, न कि उसका विलय हुआ है। उन्होंने यह शपथ लेने की अपील की कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से जो कुछ भी हासिल हुआ है, उसे पलटने नहीं दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:46 AM
निगरानी संस्थायें नीतिगत मोर्चे पर लाचारी के लिये जिम्मेदार नहीं-सीवीसी

नई दिल्ली। केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सरकार में कथित तौर पर नीतिगत मोर्चे पर लाचारी के लिये निगरानी एजेंसियों को जिम्मेदारी ठहराये जाने के प्रयासों की आलोचना की है और कहा है कि यह गलत धारणा है। केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार ने कहा, ‘यह आम धारणा बनी है कि लोकसेवकों द्वारा तुरंत, ठोस और नवीन फैसले लेने में ढिलाई और जोखिम उठाने से बचने की नई संस्कृति पैदा होने के पीछे सतर्कता एजेंसियों की निगरानी मुख्य वजह है।’ उन्होंने कहा ‘आज जिस नीतिगत लाचारी की बात की जा रही है, उसके लिये भी निगरानी एजेंसियों पर ही दोष मढा जा रहा है। यह गलत सोच है।’ कुमार हैदराबाद में सप्ताहांत सतर्कता अध्ययन मंडल की नौवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। केन्द्रीय सतर्कता आयोग का मानना है कि सतर्कता प्रबंधन के लिये एक सहायता है तो कार्यकारियों के प्रति संवेदनशील है। कुमार ने कहा, ‘प्रक्रियागत भटकाव के साथ यदि पूरी तरह रिकार्ड किया हुआ न्यायोचित कारण बताया जाता है तो आयोग इसे सही परिपेक्ष में देखता है। ईमानदारी में हुई गलती के लिये कुछ राहत होनी चाहिये। कुल मिलाकर पारदर्शिता और नियमों के पालन से बेहतर नतीजे ही मिलते हैं।’ उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये प्रबंधन स्कूलों में व्यावसायिक नीति और कंपनियों में सामाजिक जवाबदेही का पाठ पढाया जाना चाहिये, जिसकी वजह से देशी और विदेशी निवेश यहां से दूर जा रहा है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:47 AM
संगमा खेमे की योजनाओं से विचलित नहीं हैं : प्रणव के प्रचार प्रबंधक

नई दिल्ली। प्रणव मुखर्जी के प्रचार प्रबंधक राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार के नामांकन पत्र की फिर से जांच की मांग और उच्चतम न्यायालय जाने की योजनाओं से विचलित नहीं हैं । प्रणव के प्रतिद्वंद्वी पी ए संगमा के निजी सलाहकार सुब्रहमण्यन स्वामी और अधिकृत प्रतिनिधि सतपाल जैन द्वारा चुनाव आयोग को पत्र भेजकर प्रणव के नामांकन पत्र की फिर से जांच कराने और ऐसा नहीं होने की सूरत में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के विकल्प को लेकर आज दिये बयान के परिप्रेक्ष्य में संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें (स्वामी और जैन को) अपनी उर्जा प्रचार में लगानी चाहिए । उनके आरोपों में कोई दम नहीं है । जैन ने चुनाव आयोग को लिखित याचिका देने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग का आदेश आने दीजिए । हम कानून के नियम के मुताबिक कदम दर कदम आगे बढेंगे । सभी विकल्प खुले हैं । चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद हम फैसला करेंगे । प्रणव के चुनाव प्रबंधकों का कहना है कि कानून एकदम स्पष्ट है और चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं किया सकता । विपक्ष निर्वाचन अधिकारी के आदेश को पलट नहीं सकता ।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:48 AM
संजय जोशी ने मांगी और सुरक्षा : केन्द्र कर रहा है विचार

नई दिल्ली। सरकार भाजपा के पूर्व नेता संजय जोशी की और अधिक सुरक्षा की मांग पर विचार कर रही है । गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र कुमार ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने जोशी के पत्र को संबद्ध विभाग के पास भेज दिया है । उस पर विचार किया जा रहा है ।’ उनसे जोशी के उस पत्र के बारे में सवाल किया गया था, जो उन्होंने गृह मंत्रालय को भेजा है और जिसमें और अधिक सुरक्षा की मांग की गयी है। जोशी का कहना है कि उन्हें धमकी भरे फोन और पत्र मिल रहे हैं । जोशी का दावा है कि उनके मोबाइल पर धमकी भरे फोन आते हैं। ये फोन तीन अलग अलग नंबरों से आते हैं । इसके अलावा उसे धमकी भरे पत्र भी मिल रहे हैं। जोशी ने 14 जून 2012 को चिदंबरम को यह पत्र लिखा। भाजपा से इस्तीफा देने के लिए बाध्य किये जाने के सप्ताह भर बाद ही जोशी ने यह पत्र लिखा। पत्र की प्रतियां जोशी के सहयोगियों ने आज मीडिया को दीं। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी है और सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी थी जिसके बाद वह दिल्ली में कुछ सुरक्षित महसूस कर रहे थे। जोशी ने कहा, ‘लेकिन दिल्ली में बैठकर मैं अपना कामकाज और जिम्मेदारियां नहीं संभाल सकता हूं। जो लोग धमकी दे रहे हैं, उनका पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, मैं फिर से आग्रह करता हूं कि न सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली से बाहर भी मेरी सुरक्षा बढायी जाए।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:49 AM
आज से बदल जाएगा तत्काल टिकट बुकिंग का समय

नई दिल्ली। रेलवे में तत्काल योजना के तहत टिकटें आरक्षित कराने का समय आज से बदल जाएगा। रेल मंत्रालय ने 10 जुलाई से तत्काल टिकटों की बिक्री शुरू होने का वक्त सुबह आठ बजे से बदलकर दस बजे करने का निर्णय किया है। रेलवे के मुताबिक मंगलवार से सुबह दस बजे से तत्काल टिकटों की बिक्री शुरू होगी । तत्काल के तहत यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले टिकट बुक होती है । नयी योजना के तहत सुबह 10 से 12 बजे तक की अवधि के दौरान कोई भी अधिकृत एजेंट टिकट काउंटर या इंटरनेट से तत्काल टिकट बुक नहीं करा पायेगा । पहले सुबह आठ से दस बजे तक एजेंटों के टिकट बुक कराने पर रोक थी । स्थानीय रेलवे प्रशासन नयी योजना को ढंग से लागू करने के लिए आरक्षण काउंटर स्तर पर व्यवस्था कर रही है जिनमें तत्काल के लिए अलग से काउंटर खोलने, अलग से लाइन लगाने और किसी प्रकार की अनियमितता पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना आदि शामिल हैं । इस कदम को रेलवे की तत्काल सेवा को बेहतर बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है जिसके खिलाफ पिछले कुछ दिनों से काफी शिकायतें आ रही थीं ।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:51 AM
मिस्र की शीर्ष अदालत ने कहा : संसद पर उसका फैसला बाध्यकारी

काहिरा। मिस्र की शीर्ष अदालत ने संसद बहाल करने संबंधी राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि उसका सभी फैसला सरकारी संस्थानों के लिए बाध्यकारी है। एक दिन पहले ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने न्यायपालिका और सेना से टकराव मोल लेते हुए संसद को बहाल कर दिया था। संसद को बहाल करने संबंधी राष्ट्रपति के फैसले ने लोगों को चौंका दिया और इसको लेकर सवाल किए जाने लगे कि यह आदेश कानूनी रूप से कितना खड़ा उतर सकेगा। मिस्र की सर्वोच्च संवैधानिक अदालत ने अपने पूर्व के आदेश के खिलाफ राष्ट्रपति के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उसके (अदालत के) सभी आदेश अंतिम और बाध्यकारी हैं। अदालत ने कहा कि इन फैसलों के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती। साथ ही अदालत ने जोर देते हुए कहा कि ये फैसले सभी सरकारी संस्थानों के लिए बाध्यकारी हैं। इसके पहले संसद के स्पीकर साद अल..कतानी ने कल से संसद का सत्र बुलाने की बात की थी। उधर टकराव की खबरों के बीच राष्ट्रपति मुरसी और फील्ड मार्शल हुसैन तंतावी दोनों आज सशस्त्र बल के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। न्यायपालिका ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पीछे हटने के मूड में नहीं है लेकिन सैन्य परिषद ने अभी तक अपना रूख स्पष्ट नहीं किया है। इस बीच बर्खास्त राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के दो पुत्र भ्रष्टाचार के एक नए मामले के सिलसिले में आज अदालत में पेश हुए। इसके पहले दोनों को एक अन्य मामले में बरी कर दिया गया था। मुबारक के दोनों पुत्र जेल के कपड़ों में अदालत में पेश हुए।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:51 AM
गुजरात में राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के समक्ष पक्ष रखा

अहमदाबाद। विभिन्न राजनीतिक दलों ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत के नेतृत्व वाले चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा। कांग्रेस ने राज्य में एक चरण में चुनाव कराने की मांग की जबकि सत्तारूढ भाजपा ने चुनाव तिथि की घोषणा करते समय त्योहारों का ध्यान में रखने को कहा। चुनाव आयोग का दल इन दिनों राज्य के दौरे पर है जहां इसी वर्ष दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं । राज्य के दौरे पर आने वाले दल में संपत के साथ चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्म और उपचुनाव आयुक्त विनोद जुत्सी शामिल हैं। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बालूभाई पटेल के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि राज्य की राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव एक चरण में होने चाहिए। पार्टी ने ईवीएम मशीन पर भी संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि जो तकनीकी कर्मचारी ईवीएम मशीन का संचालन करते हैं, उन्हें आयोग के समक्ष आना चाहिए। भाजपा ने कहा कि चुनाव की तिथि पर निर्णय करते समय नवरात्रि और दीवाली के त्योहार को ध्यान में रखना चाहिए।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:52 AM
अन्नान ने असद के साथ सहमति होने की बात कही

दमिश्क। अंतरराष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान ने यह कहकर सीरिया में शांति प्रयासों की उम्मीदों को बढा दिया है कि उनकी राष्ट्रपति बशर अल असद के साथ एक रूपरेखा पर सहमति बन गयी है तथा वह विद्रोही नेताओं से बातचीत करेंगे। अन्नान की आज ईरान जाने की भी योजना है जहां वह नेताओं से बातचीत करेंगे। ईरान सीरिया के प्रमुख मित्रों में से है। अन्नान ने असद के साथ करीब दो घंटे तक बैठक करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने हिंसा समाप्त करने की जरूरत और ऐसा करने के तरीकों पर चर्चा की। हम एक प्रस्ताव पर सहमत हुए हैं और इसे विद्रोहियों के समक्ष रखा जाएगा। अन्नान ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक वार्ता आगे बढाने पर जोर दिया और उसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने उस रूपरेखा के बारे में कोई खुलासा नहीं किया जिस पर उनकी असद के साथ सहमति बनी है। सरकार के करीबी अखबार अल...वतन ने कहा कि अन्नान और असद की बातचीत जिनिवा बैठक के नतीजों पर केंद्रित रही।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 07:52 AM
रेलवे ने तत्काल टिकटों के लिए नये दिशानिर्देश लागू किए

कोलकाता। भारतीय रेलवे ने दलालों की गिद्ध दृष्टि से तत्काल टिकटों को बचाने के लिए 10 जुलाई से नये दिशानिर्देश लागू किए हैं। रेलवे ने आज कहा कि तत्काल टिकट अगले दिन की ट्रेनों के लिए सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटरों और गैर आरक्षित टिकट काउंटरों पर सुबह दस से साढे दस के बीच विशेष रूप से जारी किए जाएंगे। पूर्व रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस दौरान कोई भी सामान्य टिकट नहीं जारी किया जाएगा। यदि उस वक्त तत्काल टिकट के लिए कोई यात्री नहीं होगा तब दूसरे टिकट दिए जाएंगे।’ पूर्व रेलवे के प्रवक्ता समीर गोस्वामी ने कहा कि अगले दिन की ट्रेनों के लिए सुबह दस से सवा दस बजे के इस विशेष समय के दौरान इंटरनेट से तत्काल टिकट बुक नहीं कराये जा सकेंगे। इस दौरान आईआरसीटीसी और आरटीए समेत किसी भी अनधिकृत एजेंट को तत्काल टिकट बुक नहीं करने दिया जाएगा। यात्रियों ने तत्काल टिकट योजना में गड़बड़ी का दलालों द्वारा फायदा उठाने की शिकायत की थी और उसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ये दिशानिर्देश लागू करने जा रहा है।

sombirnaamdev
10-07-2012, 11:30 PM
रेलवे ने तत्काल टिकटों के लिए नये दिशानिर्देश लागू किए

कोलकाता। भारतीय रेलवे ने दलालों की गिद्ध दृष्टि से तत्काल टिकटों को बचाने के लिए 10 जुलाई से नये दिशानिर्देश लागू किए हैं। रेलवे ने आज कहा कि तत्काल टिकट अगले दिन की ट्रेनों के लिए सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटरों और गैर आरक्षित टिकट काउंटरों पर सुबह दस से साढे दस के बीच विशेष रूप से जारी किए जाएंगे। पूर्व रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस दौरान कोई भी सामान्य टिकट नहीं जारी किया जाएगा। यदि उस वक्त तत्काल टिकट के लिए कोई यात्री नहीं होगा तब दूसरे टिकट दिए जाएंगे।’ पूर्व रेलवे के प्रवक्ता समीर गोस्वामी ने कहा कि अगले दिन की ट्रेनों के लिए सुबह दस से सवा दस बजे के इस विशेष समय के दौरान इंटरनेट से तत्काल टिकट बुक नहीं कराये जा सकेंगे। इस दौरान आईआरसीटीसी और आरटीए समेत किसी भी अनधिकृत एजेंट को तत्काल टिकट बुक नहीं करने दिया जाएगा। यात्रियों ने तत्काल टिकट योजना में गड़बड़ी का दलालों द्वारा फायदा उठाने की शिकायत की थी और उसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ये दिशानिर्देश लागू करने जा रहा है।
अब देखते है है रेलवे का ये दाव किस और पड़ेगा

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 03:55 PM
विपक्ष ने कांग्रेस पर हमला बोला

नई दिल्ली। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की कथित टिप्पणियों का इस्तेमाल करते हुए विपक्ष ने कांग्रेस पर यह कहकर हमला किया कि इससे पुष्टि होती है कि पार्टी और सरकार दिशाहीन हैं। भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जब भविष्य के नेता के रूप में राहुल के पास कोई स्पष्ट सुसंगत सोच नहीं होने की पुष्टि सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा की जा रही है तो फिर मैं कांग्रेस के लिए सिर्फ शुभकामनाएं ही व्यक्त कर सकता हूं। उन्होंने दावा किया कि जब संप्रग का कोई वरिष्ठ मंत्री पुष्टि कर रहा है कि कांग्रेस ‘दिशाहीन’ है तो फिर यह पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की कार्यप्रणाली पर भी एक टिप्पणी है। राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नेतृत्व क्षमता पर उठाए गए सवाल के रूप में देखा है। विश्लेषकों का कहना है कि यह टिप्पणी पार्टी अध्यक्ष की नई परिस्थितियों में नई सोच के साथ मार्ग निर्देशन क्षमता पर संदेह जाहिर करती है।
सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने इस अवसर का इस्तेमाल राहुल गांधी पर हमला बोलने के लिए किया । सपा नेता शाहिद सिद्दीकी ने कहा, ‘शुरू से ही यह अत्यंत स्पष्ट है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने की सोच सकते हैं, लेकिन उनके पास नेतृत्व क्षमता नहीं है। उनके पास इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसी वैचारिक समझ नहीं है। उनके पास वैचारिक दृष्टिकोण नहीं है।’ राहुल गांधी के संदर्भ में खुर्शीद की कथित टिप्पणी पर सिद्दीक ने कहा, ‘खुर्शीद ने अनजाने में सच बोल दिया जिसके बारे में कांग्रेस नेता एक ... दूसरे से निजी तौर पर फुसफुसाते रहे हैं। उन्होंने यह खुलकर कह दिया। मैं इसका स्वागत करता हूं।’ भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘यह आश्चर्यजनक नहीं है कि जो सच लोगों के बीच चर्चा का मामला रहा है, उसे कांग्रेस के एक मंत्री ने अब स्पष्ट किया है।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और केंद्र में इसकी सरकार नीति एवं नेतृत्व के संकट से गुजर रही है । एक सुधारक प्रधानमंत्री ने निष्क्रिय प्रधानमंत्री की भूमिका अपना ली है।’ रवि श्ांकर प्रसाद ने कहा कि खुर्शीद की एक ‘महत्वपूर्ण’ टिप्पणी यह है कि आर्थिक सुधार थम गए हैं और राजनीतिक एवं प्रशासनिक सुधारों की गति धीमी हो गई है ।
प्रसाद ने कहा, ‘इस सबसे पता चलता है कि मनमोहन सिंह को उम्मीद से कम सफल बताने संबंधी टिप्पणी (टाइम पत्रिका की), जिसने काफी विवाद खड़ा कर दिया, एक सच है। कांग्रेस नेतृत्व के पास इस मझदार पर टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है।’ भाकपा के डी राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री को महसूस करना चाहिए कि देश की हालत क्या हो गई है। ‘सरकार बाजारू ताकतों के सामने अत्यधिक असहाय है। सरकार इस बारे में अनभिज्ञ है कि महँगाई और बढती कीमतों पर कैसे काबू पाया जाए । इस तरह सरकार विफल होने के रास्ते में है।’ उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि उन्हें टाइम पत्रिका द्वारा कही गई बात से सहमत होना चाहिए या फिर जो ‘आज दक्षिणपंथी ताकतों ने कहा।’ खुर्शीद ने अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘पार्टी के नए एवं युवा नेतृत्व से नयी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने के मेरे आग्रह को सकारात्मक रूप में लिया जाना चाहिए।’ उन्होंने हालांकि, इस बारे में विस्तार में कहने से इनकार किया और कहा, ‘मैं कोई सफाई नहीं दूंगा ... यदि मैं खुद की सफाई देना शुरू कर दूं, तो मुझे आपसे यह कहकर खत्म करना पड़ेगा कि कृपया अच्छी भाषा की रचनात्मक समझ की दिशा में काम कीजिए ... क्योंकि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं और न इसकी इच्छा रखते हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें मामले पर आगे कोई चर्चा करनी चाहिए ...।’

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 03:56 PM
बुलडोजर ने कुचले दुर्लभ कछुओं के 20,000 अंडे

किंग्स्टन (जमैका)। त्रिनिदाद के समुद्री तट पर दुर्लभ लेदरबैक कछुओं के हजारों अण्डे और सेये हुए बच्चे भारी मशीनरी द्वारा कुचल दिए गए। संरक्षणकर्ताओं के अनुसार त्रिनिनाद का उत्तरी समुद्री तट विश्व में विशालतम जीवित समुद्री कछुओं द्वारा घरोंदे बनाए जाने वाला सर्वाधिक घनत्व वाला स्थल है। सरकारी कर्मचारी बुलडोजर की मदद से एक होटल के लिए खतरा बन चुकी ग्रांड रिवर नदी की दिशा परिवर्तित कर रहे थे, जहां विश्व भर के पर्यटक इन विशाल संकटग्रस्त कछुओं को अंडे सेते हुए देखने आते हैं, लेकिन कछुओं की आबादी की निगरानी करने वाले कई संरक्षणकर्ताओ ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने कछुओं के अंडे सेने वाली जगह पर अनावश्यक रूप से खुदाई की। ‘ग्रांड रिवर इन्वायरमेंटल आर्गनाइजेशन’ के एक सदस्य शेरविन रेज ने अनुमान लगाया कि लगभग 20,000 अंडे या तो कुचल दिए गए या गिद्धों और आवारा कुत्तों द्वारा खा लिए गए। एक टन तक के भार वाले लेदरबैक कछुए सात फीट से भी लम्बे हो सकते हैं और सौ वर्ष तक जिन्दा रहते हैं।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 03:57 PM
बलात्कार के मामले में आस्ट्रेलियाई अदालत में पेश हुआ भारतीय टैक्सी चालक

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में दो साल पहले एक महिला यात्री का बलात्कार करने के आरोप में 25 वर्षीय भारतीय टैक्सी चालक आज यहां एक अदालत के समक्ष पेश हुआ। टैक्सी चालक को भारत से प्रत्यार्पित करके यहां लाया गया है। भारतीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने के बाद इस साल जनवरी में प्रत्यर्पण के जरिए आस्ट्रेलिया लाए गए जसविंदर सिंह मट्टा को मेलबर्न मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जसविंदर ने 17 जनवरी 2010 की रात को नार्थ फिट्जराय उपनगर में अपनी टैक्सी में 26 वर्षीय यात्री का कथित रूप से बलात्कार किया था। ‘द एज’ अखबार की खबर के अनुसार, जसविंदर पर बलात्कार और हमला करने का आरोप लगा है। मजिस्ट्रेट जेलेना पोपोविक ने जसविंदर से कहा कि सुनवाई के लिए उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि जसविंदर और उनके वकील को उनके खिलाफ पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूतों के बारे में 31 जुलाई तक जानकारी दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 03:58 PM
डांटने के कारण किशोरी ने की पिता की हत्या

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक किशोरी ने पड़ोस के एक लड़के के साथ अपने प्रेम संबंध को लेकर पिता द्वारा डांटने पर गुस्से में आकर पिता की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लाहौर से सौ किलोमीटर दूर फैसलाबाद के बिलाल शहर में मुहम्मद शब्बीर की 16 वर्षीय बेटी का कथित रूप से मुहम्मद बशारत नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस अधिकारी उमर दराज ने संवाददाताओं को बताया कि इसके बारे में पता चलने पर शब्बीर ने बेटी को भविष्य में इस लड़के से मेलजोल बंद करने को कहा। दराज ने बताया कि लड़की के रिश्तेदारों ने बताया है कि मना करने के बावजूद युवक से प्रेम संबंध जारी रखने पर पिता ने उसकी पिटाई भी की थी। पुलिस अधिकारी ने आशंका जतायी कि संभवत: इसी के चलते वह अपने पिता से गुस्से में थी। कल लड़की ने बशारत से एक बंदूक मुहैया कराने को कहा, ताकि वह अपने पिता की हत्या कर सके। उसने कथित रूप से सोते में अपने पिता की हत्या कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस परिवार के कई सदस्यों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई, जहां लड़की ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल लिया। पुलिस ने बशारत को भी गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 03:58 PM
चीन में जबरन गर्भपात के लिए मांगा गया मुआवजा

वाशिंगटन। जबरन गर्भपात कराए जाने की शिकार एक चीनी महिला के पति ने सरकार से इस मामले में मुआवजा दिए जाने की मांग की है। एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने यह जानकारी दी। चीन में अधिकतर परिवारों को एक से अधिक बच्चे पैदा करने से रोकने वाले प्रशासन ने पिछले माह सात माह की गर्भवती फेंग जियानमेई को गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। गर्भवती होने के अपराध में वह भारी जुर्माने का भुगतान करने में विफल रही थी, जिसके चलते प्रशासन ने उस पर गर्भपात के लिए दबाव डाला। इस मामले को लेकर चीन में सनसनी फैली हुई है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस प्रकार के मामले सामान्य बात है, लेकिन फेंग के मृत भू्रण की तस्वीरों के सामने आने के बाद इस मामले ने व्यापक पैमाने पर अपनी ओर ध्यान खींचा है। फेंग के पति डेंग जियुआान के बारे में बाद में बताया गया है कि वह लापता हो गया है, लेकिन ईसाई मामलों से ताल्लुक रखने वाले चाइना एड समूह के प्रमुख बाब फू ने कहा है कि डेंग बीजिंग की ओर रवाना हो गया है, ताकि इस मामले में मुआवजे का दावा करने के लिए वह वकीलों से संपर्क कर सके। डेंग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने सप्ताहांत में शांक्सी प्रशासन को एक पत्र लिखकर मामले की जांच कराए जाने और मुआवजा दिए जाने की अपील की है। फू निर्वासन में अमेरिका में रह रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस की बैठक में यह बात कही।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 03:59 PM
दलित विवाहिता को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म

मुरैना। मुरैना जिले के सबलगढ विकासखंड क्षेत्र की एक दलित विवाहिता को करीब डेढ़ माह तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक को ग्राम पिपरघान निवासी दलित विवाहिता ने कल शपथ पत्र के साथ आवेदन देकर बताया कि पिछले चार मई को वह सबलगढ़ कॉलेज से अपने गांव लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में गांव के चार युवक नेपाली रावत, वीरेन्द्र रावत, देवेन्द्र रावत और रामस्वरूप रावत उसका अपहरण कर मोटरसाइकल से राजस्थान के हिंडोन कस्बे में ले गए। यहां उसे डेढ़ माह तक बंधक बनाकर रखा और यातनाएं देकर बारी-बारी से चारों उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। पीड़िता ने बताया कि चारों उसे जीप से हरियाणा के यमुना नगर और दिल्ली भी ले गए। दिल्ली में आरोपियों के रिश्तेदारों ने दबाव बनाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए उसे अपनी मर्जी से साथ में जाने का बयान देने को कहा। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों भय के कारण उसने सबलगढ़ पहुंचने पर पुलिस को यही बयान दिया था। इसके बाद पुलिस ने 16 जून को जब पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे स्वतंत्र रूप से रहने के लिए उसके पिता परसादी जाटव के साथ ग्राम पिपरघान भेज दिया गया। आरोपियों के भय से मुक्त होने के बाद कल उसने यह शिकायत की।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 03:59 PM
नाबालिग लड़की से बलात्कार, आरोपी की तलाश जारी

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रहट गांव निवासी सत्रह वर्षीय लड़की यहां रहकर स्कूल में पढ़ाई कर रही है। पास ही में रहने वाले एक लड़के ने उसके साथ शादी करने की बात की और हाल ही एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसका दैहिक शोषण किया। बाद में उसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया। सूत्रों ने कहा कि मामला समझते ही लड़की ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और आज युवती ने अपने परिजनों के साथ सेमरिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:00 PM
बेटी की हत्या के बाद महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

अमृतसर। एक महिला ने अपनी सात वर्षीय गोद ली हुई हुई बेटी की कथित रूप से हत्या कर दी। दो दिन पहले उसके पति ने बेटी से बलात्कार करने की कोशिश की थी। पुलिस के मुताबिक साक्षी नाम की इस महिला ने कल रात एक तेज धारदार लोहे के हथियार से बच्ची की हत्या करने के बाद अपनी नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इन दोनों के कोई संतान नहीं थी, इसलिये साक्षी के पति ने अपने भाई की बेटी को गोद ले लिया था। दो दिन पहले रमेश ने कथित तौर पर बच्ची से बलात्कार का प्रयास किया था, जिसके बाद साक्षी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। रमेश की गिरफ्तारी के बाद साक्षी को उसके ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना देने और परिवार का नाम बदनाम करने के लिये साक्षी को डांटा था। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में साक्षी ने पुलिस को बताया कि मामले को पुलिस में ले जाने के लिए उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। वे उस पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे थे। साक्षी पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) एवं धारा 309 (आत्महत्या की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:00 PM
मलेशिया में भारतीय महिला ने मालिक पर बलात्कार का आरोप लगाया

कुआलालंपुर। मलेशिया में एक भारतीय महिला ने अपने मालिक पर बलात्कार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस महिला की पहचान ‘एस’ बताई गई है। 26 साल की यह महिला 2010 में मलेशिया पहुंची थी और यहां की एक दुकान में कैशियर के तौर पर काम करती थी। बाद में उसने जोहर प्रांत के पारमास जया इलाके में स्थित एक पब में नौकरी कर ली। हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाली इस महिला ने कहा कि उसके साथ उत्पीड़न पिछले साल साल आरंभ हुआ। समाचार पत्र ‘द स्टार’ के मुताबिक महिला ने दावा किया कि उसका मालिक उसके साथ रोजाना बलात्कार करता था और जब वह मना करती थी, तो वह पिटाई भी करता था। पिछले महीने यह महिला भागने में सफल रही और कुछ स्थानीय संगठनों से मदद मांगी। भारतीय उच्चायोग और श्रम विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज कराने का दावा करने वाली इस महिला ने कहा कि उसने पुलिस में भी कई बार शिकायत की थी, लेकिन आरोपी मालिक को सिर्फ चेतावनी दी गई। इस महिला ने आरोप लगाया कि कई महीनों से उसके मालिक ने उसका वेतन नहीं दिया है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:01 PM
गोवा के जलाशय में मैगनीज के उच्च स्तर के कारण जलापूर्ति बाधित

पणजी। करीब 80 फीसदी लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने वाले गोवा का सबसे बड़ा जलाशय खनन अपशिष्टों से प्रदूषित है, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने कुछ तालुकों में आज पानी की आपूर्ति रोक दी। अधिकारियों ने यहां कहा कि सीलैलियम जल संयंत्र में मैगनीज का उच्च स्तर मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मार्मूगोवा और सालसेटा तालुका में पानी की आपूर्ति रोक दी। जल संयंत्र दक्षिणी गोवा में स्थित है और प्रतिदिन 160-180 मिलियन मीट्रिक टन पानी का शोधन करता है और जलाशय में मैगजीन के उच्च स्तर से शोधन प्रक्रिया प्रभावित हुई है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:02 PM
रायसीना हिल्स का डंपिंग ग्राउंड की तरह उपयोग हो रहा है : संगमा

मुंबई। संप्रग प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी पर अपना हमला तेज करते हुए विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी. ए. संगमा ने कहा कि ‘असफल’ वित्त मंत्री से छुटकारा पाने के लिये राष्ट्रपति भवन का उपयोग किया जा रहा है। राष्ट्रपति पद के लिए अपने पक्ष में समर्थन जुटाने यहां आए संगमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘असफल वित्त मंत्री को किनारे करने के लिए राष्ट्रपति भवन का उपयोग डंपिंग ग्राउंड की तरह किया जा रहा है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी जीत के बारे में आश्वस्त हैं, संगमा ने कहा, ‘अगर का सवाल ही नहीं उठता। मैं जीतूंगा। मेरी अपने जीवन में अब तक किसी भी चुनाव में हार नहीं हुई है। मेरे जीत का अंतर हमेशा बढ़ा है।’ संगमा ने कांग्रेस सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राजग के घटक शिवसेना से समर्थन मांगा। ये दोनों दल ही प्रणव को अपने समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। संगमा ने कहा, ‘मैं यहां राजनीतिक दलों विशेषकर राकांपा और बाल ठाकरे से समर्थन मांगने आया हूं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह ठाकरे से मिलेंगे, संगमा ने कहा, ‘राजनीति में हर चीज भेंट से ही नहीं होती। जैसे आपके (मीडिया के) चैनल हैं, उसी तरह हमारे भी चैनल हैं।’ कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की कांग्रेस में वैचारिक दिशाहीनता सबन्धी कथित टिप्पणी को संगमा ने ‘राजनीतिक मंथन की शुरूआत’ बताया और कहा कि ‘आने वाले दिनों में काफी उतार-चढ़ाव’ आएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी करने के बाद भी खुर्शीद केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कैसे बने हुए हैं। उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं किया गया। इसका अर्थ है कि यह बात वह नहीं, बल्कि दस जनपथ कह रहा है। संगमा ने कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि इस चुनाव से राजनीति मंथन की शुरूआत होगी। खुर्शीद के बयान से मंथन शुरू हो चुका है।’
संगमा ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि राकांपा के विकास में उनके योगदान के बावजूद पार्टी ने राष्ट्रपति चुनावों में उन्हें समर्थन नहीं देने का फैसला किया। राकांपा प्रमुख शरद पवार को ‘बहुत चतुर राजनीतिज्ञ’ बताते हुए संगमा ने कहा, ‘मैंने अपने विनम्र तरीके से पार्टी के विकास में योगदान दिया। कम से कम मैं समर्थन की उम्मीद तो कर ही सकता हूं।’ उन्होंने राकांपा में अपने ‘मित्रों’ से अपनी ‘अंतरात्मा’ के आधार पर उन्हें समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों में अंतरात्मा की आवाज पर मतदान होता है। मुझे पता है कि राकांपा में मेरे मित्रों के पास अंतरात्मा है। यह पूछे जाने पर कि संख्याबल उनके खिलाफ होने के बावजूद वह कैसे जीत की उम्मीद कर रहे हैं, संगमा ने कहा, ‘चमत्कार हमेशा हो सकते हैं।’ इसकी व्याख्या करने को कहे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह गोपनीय है। यह मैं आपको नहीं बता सकता, अन्यथा आप मेरे प्रतिद्वन्द्वी को इसकी जानकारी दे देंगे।’ चुनाव आयोग से प्रणव मुखर्जी के लाभ के दो अन्य पदों पर होने के नाते उनकी (प्रणव मुखर्जी की) उम्मीदवारी खारिज करने संबन्धी उनके (संगमा के) आग्रह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह चुनाव पैनल की व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी को लेकर उनकी पुत्री और केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अगाथा संगमा के रुख के बारे में पूछे जाने पर संगमा ने कहा कि वह समर्थन (सरकार को) कर रही है, क्योंकि राकांपा केन्द्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का घटक है। किसी भी आदिवासी के अब तक राष्ट्रपति नहीं बनने का जिक्र करते हुए संगमा ने कहा, ‘देश माओवाद, नक्सलवाद, भूमिगत विद्रोही गतिविधियों जैसी आदिवासियों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना कर रहा है। एक आदिवासी नेता के रूप में मैं उन लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने में सरकार की मदद कर सकता हूं।’

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:02 PM
फेसबुक ने भारत, छह अन्य देशों में शुरू किया एप्लिकेशन सेंटर

न्यूयार्क। फेसबुक ने भारत और छह अन्य देशों में अपना एप्लिकेशन सेंटर शुरू किया, जिससे कंपनी के उपभोक्ताओं को गेम, संगीत सेवा और मीडिया सामग्री आसानी से प्राप्त करने में मदद मिलेगी। सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की प्रमुख ने पिछले महीने अमेरिकी ऐप्लिकेशन सेंटर शुरू किया था। फेसबुक के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ड्रियू हास्किल्स ने कल ब्लॉग में लिखा, ‘एप्लिकेशन सेंटर अब अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में उपलब्ध होगा।’ फेसबुक ने कहा कि इनके अलावा कंपनी आने वाले सप्ताह में ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, रूस, स्पेन, ताइवान और तुर्की में भी अपना एप्लिकेशन सेंटर खोलेगी।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:03 PM
प्रचंड के बेटे पर गिरी ‘विवाहेतर संबंधों’ की गाज

काठमांडो। नेपाल की सत्तारूढ़ यूसीपीएन-माओवादी ने अपने प्रमुख प्रचंड के बेटे प्रकाश दहल को एक छात्र नेता के साथ उनके कथित विवाहेतर सम्बंध के कारण पार्टी और एक शक्तिशाली संसदीय समिति से निलंबित कर दिया है। माओवादी प्रवक्ता दीनानाथ शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रकाश को अपने सार्वजनिक जीवन के सवालों के घेरे में आने के बाद पार्टी की आम सदस्यता और संसदीय समिति से निलंबित कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यूसीपीएन माओवादी की पोलित ब्यूरो की बैठक में यह फैसला किया गया। स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया कि 29 साल के प्रकाश ने दो साल पहले दूसरा विवाह किया था और उनका एक साल का बेटा है। उनका छात्र नेता बीना मागर के साथ ‘संबंध’ हैं। मागर भी विवाहित हैं। पिछले पांच दिनों से दोनों कथित तौर पर अपने परिवार के संपर्क में नहीं हैं। उनके संबंधों के बारे में खबरों का बाजार तक गर्म हुआ, जब दोनों एवरेस्ट पर चढ़ाई के बाद हाल ही वापस लौटे। प्रकाश ने मागर ओर सात अन्य व्यक्तियों सहित विश्व की सबसे ऊंची चोटी की मार्च 2012 में चढ़ाई पूरी की।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:04 PM
म्यामां की सेना ने कट्टरपंथी को नया उपराष्ट्रपति बनाया

नायप्यिद। सैन्य शासन और पांच साल पहले बौद्धभिक्षुओं की रैली पर दमनकारी कार्रवाई के कट्टर समर्थक एक सेवानिवृत जनरल को म्यामां का उपराष्ट्रपति नामित किया गया है। ब्रिगेडियर जनरल वाई लिन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यांगून के मुख्यमंत्री मिंत श्वे को नया उपराष्ट्रपति चुना गया है और वह एक अन्य कट्टरपंथी उपराष्ट्रपति तिन आंग मिंत ओ का स्थान लेंगे। मिंत के नाम पर बाद में संसद मुहर लगाएगी। तिन खराब स्वास्थ्य के कारण उपराष्ट्रपति पद से सेवानिवृत हो गए हैं। वाई ने कहा कि हम विश्वास करते हैं कि वह (मिंत) देश के लिए और काम करेंगे। यह कदम मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के बीच आया है और पर्यवेक्षकों को आशा है कि कुछ उदारवादी हस्तियां इस अर्द्ध-नागरिक सरकार में प्रवेश करेंगे। उधर म्यामां की संसद का स्वरूप विपक्षी नेता आंग सान सू की और उनकी पार्टी के पहुंचने से बदला है। मिंत के नाम घोषित होने से पहले सू की ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि नए उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय सुलह एवं लोकतंत्र के विकास के लिए काम करेंगे।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:04 PM
आईसीसी ने कांगो के क्षत्रप को 14 साल की कैद की सजा सुनाई

हेग। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने कांगो के क्षत्रप थॉमस लुबांगा को अपनी विद्रोही सेना में बच्चों का इस्तेमाल करने को लेकर 14 साल की कैद की सजा सुनाई है। हेग की इस अदालत के पीठासीन न्यायाधीश एड्रियन फुलफोर्ड ने कहा कि सभी कारकों को ध्यान में रखकर अदालत श्रीमान लुबांगा को 14 साल की कैद की सजा सुनाती है। उन्होंने कहा कि अदालत ने इस बात को ध्यान में रखा कि लुबांगा मार्च 2006 से ही जेल में हैं और इसका तात्पर्य यह है कि वह अब केवल आठ साल जेल में रहेंगे। मार्च में लुबांगा को युद्ध अपराध खासकर वर्ष 2002-03 के दौरान कांगो में अपनी विद्रोही सेना में बाल सैनिकों का इस्तेमाल करने को लेकर दोषी ठहराया गया। उनके खिलाफ वर्ष 2009 में सुनवाई शुरू हुई थी। आईसीसी का यह पहला ऐसा आदेश है। लुबांगा ने खुद को निर्दोष बताया।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:12 PM
प्रणव मुखर्जी को ममता का समर्थन मिलने की उम्मीद

देहरादून। संप्रग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने आशा जताई है कि तृणमूल कांग्रेस उनके पक्ष में सकारात्मक कदम उठाएगी। मुखर्जी ने बताया कि ममता बनर्जी ने कहा है कि वह चुनाव से तीन-चार दिन पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के समर्थन के मुद्दे पर कोई फैसला करेंगी। मुझे आशा है कि वह मेरे पक्ष में कोई फैसला करेंगी। वह 19 जुलाई के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत समर्थन जुटाने को लेकर यहां एक दिन की यात्रा पर आए हैं। इससे पहले, सोमवार को मुखर्जी अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल में थे, जहां उन्होंने अपना चुनाव प्रचार किया। वहां उनका ममता से कोई संपर्क नहीं हुआ, लेकिन मुखर्जी ने कहा कि ममता जब तैयार हो जाएंगी, तब वह उनसे बातचीत करेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी पी.ए. संगमा की उम्मीदवारी को किस तरह आंकते हैं, इस पर मुखर्जी ने कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। केंद्र में नए वित्त मंत्री की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस मुद्दे पर फैसला करेंगे। मुखर्जी ने कहा कि वह इस वक्त कोई ‘सनसनीखेज या औपचारिक खबर’ नहीं देंगे, क्योंकि वह वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं नहीं बोल सकता, क्योंकि मेरा कई पार्टियों ने समर्थन किया है और मैं वित्त मंत्री के पद से पहले ही इस्तीफा दे चुका हूं। उन्होंने कहा कि उनके जीवन के पांच दशक के सक्रिय राजनीतिक जीवन के दौरान उन्हें मीडिया से काफी सहयोग मिला है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:13 PM
अदालत में हाजिर हुए रामदॉस, जमानती वारंट रद्द

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस के हाजिर होने के बाद दिल्ली की एक अदालत ने उनके खिलाफ जारी जमानती वारंट रद्द कर दिया। भ्रष्टाचार का यह मामला एक मेडिकल कॉलेज को छात्रों को प्रवेश देने की कथित रूप से अवैध अनुमति देने से जुड़ा हुआ है। पूर्व मंत्री एक ऐसे कॉलेज को प्रवेश की कथित रूप से अनुमति देने के मामले में अभियोजन झेल रहे हैं, जिसमें पर्याप्त संकाय सदस्य नहीं थे और पाठ्यक्रम चलाने के लिए क्लिनिकल ढांचा तक नहीं था। विशेष सीबीआई न्यायाधीश तलवंत सिंह ने पीएमके नेता रामदॉस के अदालत में हाजिर होने के बाद उनके खिलाफ सात जुलाई को जारी जमानती वारंट वापस ले लिया। रामदॉस के वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि उनका मुवक्किल भविष्य में समन जारी होने के बाद अनुपस्थित रहने जैसा कृत्य नहीं करेगा। विशेष न्यायाधीश ने अदालती समन से बचने का कथित रूप से प्रयास कर रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंबूमणि रामदॉस की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सात जुलाई को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:16 PM
बेहूरा ने जेपीसी के सामने रखा पक्ष

नई दिल्ली। पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहूरा ने कहा है कि उन्होंने लाइसेंस मंजूर करने की अंतिम तारीखों में बदलाव को असामान्य पाने पर इस ओर तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए. राजा का ध्यान आकर्षित किया था। बेहूरा 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रमुख आरोपी हैं। मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष पेश हुए बेहूरा ने समिति को बताया कि उन्होंने अंतिम तिथि को 30 अक्टूबर 2007 से बदलकर 25 सितंबर 2007 किए जाने को असामान्य समझते हुए यह मुद्दा राजा के समक्ष उठाया था। समझा जाता है कि उन्होंने समिति से कहा है कि अंतिम तिथि में बदलाव, दूरसंचार आयोग ट्राई की सिफारिशों को स्वीकार करना और पहले आओ पहले पाओ की नीति की पुनर्व्याख्या जैसे बड़े फैसले उनके 2008 में विभाग में आने से पहले ही हो गए थे। जमानत पर चल रहे बेहूरा ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट सचिव के साथ बैठकों के दौरान उन्हें लगा कि 2 जी लाइसेंस मुद्दे का समाधान हो गया है। समझा जाता है कि बेहूरा ने समिति से कहा कि उनके कार्यकाल में कोई बड़ा नीतिगत फैसला नहीं किया गया था। बेहूरा एक जनवरी 2008 से 30 सितंबर 2009 के बीच दूरसंचार सचिव रहे थे। 2 जी पर भारत के नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक (सीएजी) की रपट पर विचार कर रही लोक लेखा समिति के समक्ष भी बेहूरा सात दिसंबर 2010 को पेश हो चुके हैं। जेपीसी ने बेहूरा और राजा को बुलाने का फैसला 21 मार्च को किया था। बेहूरा को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल दो फरवरी को राजा और उनके निजी सचिव आर. के. चंदोलिया समेत गिरफ्तार किया था। उन पर धोखाधडी, आपराधिक षडयंत्र और आपराधिक दुराचरण के आरोप लगे।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:16 PM
बिन डिब्बों के रेलवे स्टेशन पहुंची ‘ट्रेन’

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक अजीबोगरीब घटना में मैलानी-गोंडा पैसेंजर ट्रेन के सात डिब्बे इंजन से छूटकर पीछे रह गए और इंजन एक बोगी को लेकर रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचा। रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि गत रविवार को मैलानी से चलकर दुधवा बाघ अभयारण्य तथा कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के घने जंगलों से होकर जाने वाली मैलानी-गोंडा एक्सप्रेस की बोगियों को जोड़ती शुरुआती कपलिंग अनारकली झील के पास टूट गई, जिससे ट्रेन के सात डिब्बे पीछे छूट गए। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन चालक को इस बात का आभास नहीं हुआ कि इंजन के पीछे लगे डिब्बे से जुड़ी सात बोगियां पीछे छूट गई हैं और वह एक डिब्बे को लेकर बहराइच रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचा। उन्होंने बताया कि ट्रेन चालक को रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद माजरा समझ में आया। बाद में बाकी बोगियों को एक अन्य इंजन को भेजकर स्टेशन पर लाया गया। सूत्रों के मुताबिक इंजन से कटकर पीछे छूटी बोगियों में सवार रहे सभी 750 यात्री सुरक्षित थे, लेकिन इस घटना से सम्बन्धित रेलमार्ग पर यातायात करीब तीन घंटे तक प्रभावित रहा। पूर्वाेत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच के लिए वरिष्ठ मंडलीय संरक्षा अधिकारी, गोण्डा के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक तथा सहायक मैकेनिकल इंजीनियर समेत चार अधिकारियों की समिति बनाई गई है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:17 PM
डीएम हत्याकांड में पूर्व सांसद को राहत नहीं
आनंद मोहन की आजीवन कारावास की सजा बरकरार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 1994 के गोपालगंज जिलाधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की दोषसिद्धि और आजीवन कारावास की सजा मंगलवार को बरकरार रखी। न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिहार में गैंगस्टर से नेता बने सिंह की याचिका खारिज कर दी। सिंह ने इस मामले में अपनी दोषसिद्धि और आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाई थी। तत्कालीन बिहार पीपुल्स पार्टी (बीपीपी) के नेता रहे सिंह पर आरोप था कि उन्होंने पांच दिसंबर 1994 को अपने साथ मौजूद भीड़ को कृष्णैया को पीट पीटकर हत्या करने के लिए उकसाया था। पीड़ित अधिकारी को कार से बाहर निकालकर उन्हें निर्दयता से पीटा गया और फिर गोली मार दी गई थी। शिवहर से सांसद रहे सिंह को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.एस. राय ने तीन अक्टूबर 2007 को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और धारा 109 (अपराध के लिए उकसाना) के तहत मौत की सजा सुनाई थी। हालांकि पटना उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2008 के अपने फैसले में सिंह की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था। सिंह उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत गए थे।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:18 PM
खुर्शीद ने कदम वापस खींचे
राहुल को लेकर बयान से मचा राजनीतिक बवाल

नई दिल्ली। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी से अभी तक कोई वैचारिक दिशा निर्देश नहीं मिलने के बारे में बयान देकर बवाल मचा दिया, लेकिन खबर सामने आने के कुछ ही घंटे के भीतर ही उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए। खुर्शीद ने अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस में मंगलवार को प्रकाशित एक इंटरव्यू में कहा कि पार्टी ने भी अगली पीढ़ी के नेता राहुल गांधी की अभी झलक ही देखी है और जबकि पार्टी को उनसे वैचारिक दिशा निर्देश की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि संप्रग के दूसरे कार्यकाल में राजनीति और शासन दोनों गड्ड-मगड्ड हो गए हैं और इससे बिखराव की स्थिति दिखाई दे रही है। इस बयान से बवाल मचते ही खुर्शीद चारों ओर से सवालों की बौछार से घिर गए और आनन-फानन में उन्होंने कहा कि उनके बयान की गलत व्याख्या की गई है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को नकारात्मक ढंग से देखने के बजाए सकारात्मक ढंग से देखना चाहिए। अलबत्ता उन्होंने फिर दोहराया कि राहुल को अब बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। दूसरी ओर भाजपा ने उनके इस बयान को आसानी से कैच के रूप में लपक लिया और कहा कि कांग्रेस की दिशाहीनता के बारे में उसके दृष्टिकोण की पुष्टि एक वरिष्ठ मंत्री ने कर दी है। भाजपा के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक वरिष्ठ मंत्री ने कांग्रेस को दिशाहीन बताया है और अब उसका भगवान ही मालिक है। कांग्रेस के सभी मुखर वक्ताओं, प्रवक्ताओं ने खुर्शीद के बयान पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया और कानून मंत्री को अपनी सफाई खुद देने के लिए छोड़ दिया।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:18 PM
लॉटरी विवाद : धरने पर बैठा 80 वर्षीय वृद्ध

तिरूवनंतपुरम। हरियाणा के एक 80 वर्षीय वृद्ध ने सरकारी सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उसका आरोप है कि राज्य लॉटरी विभाग उन्हें एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने से मना कर रहा है जो वह ड्रा में सात महीने पहले जीते थे। पानीपत के कपड़ों के व्यवसायी किशन चंद ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कई बार कहा है, लेकिन वे उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से उन्हें गांधीवादी तरीके से न्याय के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी। राज्य के लॉटरी निदेशक बीजू प्रभाकर ने इस मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा कि सरकारी नीति के मुताबिक केरल के लॉटरी टिकट केवल राज्य के अंदर बेचे जाते हैं और केवल राज्य के निवासी ही पुरस्कार पाने के हकदार हैं। प्रभाकर ने कहा कि नीति के बारे में मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया गया है और एजेंटों को सूचित कर दिया गया है। यह नीति इसलिए बनाई गई, ताकि लॉटरी का इस्तेमाल से होने वाले रहे अवैध लेनदेन पर रोक लगाई जा सके। किशन चंद्र ने कहा कि उन्होेंने पिछले दिसंबर महीने में तिरूवनंतपुरम में एक एजेंट से टिकट खरीदी था। वह व्यवसायिक दौरे पर तिरूवनंतपुरम आए थे।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:19 PM
मेरी टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया - खुर्शीद

नई दिल्ली। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनकी टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए खुर्शीद ने कहा कि इसे ‘सकारात्मक परिप्रेक्ष्य’ में देखा जाना चाहिए। मेरे कहने का मतलब था कि युवा एवं नए नेतृत्व को अगुवाई करने के लिए तैयार होना चाहिए। उन्होंने उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए मीडिया को कोसा। कथित टिप्पणी में कहा गया है कि राहुल गांधी केवल ‘संक्षिप्त भूमिका’ (कैमियो रोल) निभा रहे हैं और कांग्रेस दिशाहीन है। विवाद पैदा करने वाली अपनी कथित टिप्पणी के बाद खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी को सरकार को शक्ति देनी है। पार्टी सरकार एवं पार्टी दोनों का आधार है, कई मामलों में निराशा का सामना करने के बावजूद पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि उसके समक्ष आने वाली चुनौतियों का वह यथासंभव बेहतर तरीके से मुकाबला करने के लिए कदम उठाऐगी। खुर्शीद ने कहा कि उस परिप्रेक्ष्य में अपनी पार्टी के युवा एवं नए नेतृत्व से खुद को अगुवाई करने और समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने को तैयार रहने को कहने के मेरे आग्रह को आपको नकारात्मक की बजाय सही संदर्भ में लेना चाहिए। एक राष्ट्रीय दैनिक में प्रकाशित टिप्पणी में खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस को त्रस्त कर रही समस्याओं के जड़ में इसकी अगली पीढ़ी के नेता राहुल गांधी की ओर से ‘वैचारिक दिशा-निर्देश’ की कमी है। अब तक हमने युवक कांग्रेस के चुनावों का लोकतंत्रीकरण करने जैसे मामलों में उनके चिंतन और विचारों की केवल झलक ही देखी है। लेकिन उन्होंने इन सबको किसी बड़ी घोषणा के रूप में पेश नहीं किया है। यह इंतजार का समय है। कानून मंत्री ने कहा कि वह यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि मीडिया में आ रही प्रतिक्रियाओं से उन्हें यह कहना पड़ रहा है कि उन्हें इन चीजों की चर्चा मीडिया की मौजूदगी में नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विचार करने पर मुझे महसूस हुआ कि यह (नेतृत्व के बारे में चर्चा) ऐसा विषय है जिस पर हमें पार्टी फोरम के भीतर ही चर्चा करनी चाहिए। खुर्शीद ने कहा कि सरकार और कांग्रेस में बैठे लोग मीडिया को पारदर्शिता के साथ सर्वश्रेष्ठ सूचना मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन स्पष्ट तौर पर हर समय, हम आप तक पहुंचते हैं, आपसे बात करते हैं, यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या फैसला करते हैं। आप इसे सकारात्मक नजरिए से रखते हैं या नकारात्मक नजरिए से? कानून मंत्री ने कहा कि मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया इसे सकारात्मक संदर्भ में पढेंþ, क्योंकि हम सरकार के रूप में यहां असर डाल रही वैश्विक चुनौतियों तथा सामने आए स्थानीय मुद्दों का मुकाबला करने के लिए कटिबद्ध हैं, हम उनका पूरे विश्वास के साथ मुकाबला करेंगे।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:19 PM
वार्ड ब्वाय ने लगाए टांके : सरकार ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बुलंदशहर स्थित एक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा एक मरीज के पैर में टांके लगाए जाने की जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि मीडिया में बताया गया कि बुलंदशहर के जिला अस्पताल में कोई वार्डब्वाय किसी मरीज के पैर में टांके लगा रहा था। चूंकि यह मेरी जानकारी में आ गया है, इसलिए मैंने कल ही मेरठ के स्वास्थ्य अपर निदेशक को जांच के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कामकाज में किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:20 PM
छात्रा के साथ दुर्व्यवहार मामले में राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम.के. नारायणन ने शांतिनिकेतन स्थित विश्व-भारती विश्वविद्यालय में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर की गई शर्मनाक हरकत के बारे में शिक्षण संस्थान से रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल ने मंगलवार को कहा कि मैं रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा हूं और फिर कुछ जवाब दूंगा। संस्थान के कराबी महिला छात्रावास की वार्डन उमा पोद्दार पर आरोप है कि उसने 10 साल की लड़की को कथित तौर पर खुद का मूत्र पीने के लिए विवश किया, क्योंकि इस बच्ची ने बिस्तर गीला कर दिया था। इस मामले में उमा को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि कल ही बोलपुर की अदालत से उसे जमानत मिल गई। इस शर्मनाक घटना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य सरकार से 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:20 PM
न्यायाधिकरण अधिनियम में संशोधन की मांग

चेन्नई। पंचों (आर्बिट्रेटर) की ओर से विवाद के मामलों में सम्बंधित पक्षों से ‘अत्यधिक’ शुल्क लेने के मद्देनजर विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायामूर्ति ए. आर. लक्ष्मणन ने कहा है कि समय आ गया है कि केंद्र सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाए और न्यायाधिकरण (आर्बिट्रेशन) अधिनियम में जरूरी संशोधन करे। ‘भारत में न्यायाधीकरण के लिए आगे की राह’ पर आयोजित संगोष्ठी में यहां लक्ष्मणन ने कहा कि मध्यस्थों को सीमा से अधिक शुल्क नहीं वसूलना चाहिए। वह ‘इंडियन कोर्ट आॅफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन’ के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि एक बार मुझे मौका मिला, जब पंचों की ओर से लिए जाने वाले शुल्क की राशि का आकलन किया गया। अब समय आ गया है कि केंद्र इसमें दखल दे और न्यायाधीकरण अधिनियम में जरूरी संशोधन करे। लक्ष्मणन ने भारतीय न्यायाधीकरण परिषद से आग्रह किया कि वह तमिलनाडु में पंचों और न्यायाधीकरण के बारे में दिए इस सुझाव पर विचार करे।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:21 PM
द्रमुक की बैठक 17 को

चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि ने कहा है कि उनकी पार्टी के सांसद और विधायक 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के सम्बंध में अगले सप्ताह सलाह-मशविरा करेंगे। करूणानिधि ने कहा कि प्रणव मुखर्जी को अपना उम्मीदवार बनाने वाले संप्रग के प्रमुख घटक दल द्रमुक के सांसद और विधायक पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में 17 जुलाई को चर्चा करेंगे। द्रमुक के तमिलनाडु विधानसभा में 23 विधायक, जबकि लोकसभा में 18 और राज्यसभा में सात सांसद हैं।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:21 PM
मुंबई में संगमा ने की भाजपा विधायकों से मुलाकात

मुंबई। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी. ए. संगमा अपने प्रचार अभियान के तहत महानगर में हैं और मंगलवार को उन्होंने भाजपा विधायकों से मुलाकात की। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास पर संगमा का स्वागत किया। उनके भाजपा विधायकों की एक बैठक को संबोधित किए जाने की संभावना है। खडसे ने कहा कि वह राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से संगमा का समर्थन करने की अपील करेंगे। अन्नाद्रमुक, बीजू जनता दल और भाजपा संगमा का समर्थन कर रही हैं। 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी मुंबई में होंगे और उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए आभार जताने के मकसद से मुखर्जी के शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से भी मुलाकात की संभावना है। वह दक्षिण मुंबई में कांग्रेस और राकांपा विधायकों की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:22 PM
मुखर्जी समर्थन जुटाने उत्तराखंड पहुंचे

देहरादून। संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी 19 जुलाई को होने वाले चुनाव में उत्तराखंड के कांग्रेसी सांसदों एवं विधायकों और अपने सहयोगियों के समर्थन के लिए मंगलवार को देहरादून पहुंचे। मुखर्जी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सांसद राजीव शुक्ला भी थे। वह मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं हरिद्वार से सांसद हरीश रावत के साथ यहां होटल पहुंचे। उत्तराखंड में कांग्रेस के छह सांसद हैं, जिनमें राज्यसभा का एक सांसद और लोकसभा के पांच सांसद शामिल हैं। पार्टी के राज्य विधानसभा में 32 विधायक हैं। इसके अलावा राज्य की कांग्रेस गठबंधन सरकार में शामिल बहुजन समाज पार्टी के तीन विधायक, उत्तराखंड क्रांतिदल का एक विधायक और तीन निर्दलीयों ने भी मीडिया बयानों में कहा है कि वे मुखर्जी को समर्थन देंगे।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:23 PM
गठबंधन धर्म की लक्ष्मणरेखा पार नहीं करेगी भाजपा : मोदी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजग में भाजपा अपने गठबंधन का पालन करते हुए अपने सहयोगी जद-यू के नेताओं को भगवा पार्टी का सदस्य नहीं बनाएगी। भाजपा नेता संजय झा के जद-यू में जाने और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. ठाकुर की प्रतिक्रिया पर मोदी ने कहा कि गठबंधन की एक मान्य परंपरा है कि इसमें एक दल अपने यहां दूसरे सहयोगी दल के सदस्य को पार्टी में शामिल नहीं करते हैं। गठबंधन की पार्टियों को इस सम्बंध में लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए। भाजपा अपने गठबंधन धर्म का पालन करेगी और इस लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि संजय झा के जद-यू में जाने के बाद ठाकुर ने कहा था कि जद-यू के भी कुछ सदस्य भाजपा के संपर्क में हैं। इस बयान को लेकर राजनीति का बाजार गरमा गया था। राजग गठबंधन के भीतर दोनों दल के नेतागण बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि मोदी ने कहा कि सीपी ठाकुर ने भी गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संजय झा का मामला अपवाद मामला था। अपवाद मामले सामान्य विषय नहीं हो सकते हैं। झा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के सम्बंध में पार्टी के भीतर पहले ही सूचना दी थी।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:24 PM
सीपीआई-एम के बागी नेता से हाथापाई
ममता बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी करने पर भड़के लोग

कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिला में भंगार इलाके के एक बाजार में मंगलवार को उत्तेजित भीड़ ने माकपा के बागी नेता रज्जाक मुल्ला से हाथापाई की। उस समय वह कीमतों में वृद्धि के खिलाफ एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि वाम शासन के पूर्व मंत्री को भीड़ ने धक्का दिया। भीड़ माकपा नेता द्वारा ममता बनर्जी के विरोध में बयानबाजी करने पर उत्तेजित हो गई। माकपा का दावा है कि धक्कामुक्की करने वाले तृणमूल कांगे्रस समर्थक थे। पार्टी सूत्रों ने भी माकपा के स्थानीय नेताओं के साथ भी धक्का मुक्की की गई। सूचना मिलने के बाद भंगार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण मेंं लिया। हालांकि माकपा के जिला सचिव सुजान चक्रवर्ती ने टीएमसी समर्थकों पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया। जबकि तृणमूल कांग्रेस के विधायक अराबुल इस्लाम ने कहा है कि उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं का इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:25 PM
अब गौड़ा समर्थकों ने तरेरी आंखें
भाजपा की कम नहीं हो रही हैं मुश्किलें, बगावत का दौर जारी

बेंगलूरु। भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी की राज्य इकाइयों में फूट के कारण बढ़ रहे असंतोष ने भाजपा आलाकमान की नाक में दम कर रखा है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के सामने पार्टी के घुटने टेकने के बाद अब निवर्तमान मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा का खेमा भी आंखें तरेरने लगा है। मंगलवार को गौड़ा गुट अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अड़ गया, जिसके चलते भाजपा विधायक दल की बैठक अंतिम मिनट में विलम्ब का शिकार हो गई। माना जाता है कि गौड़ा के वफादार मंत्री और विधायक उन्हें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद पर तथा के.एस. ईश्वरप्पा को उपमुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के रूप में गौड़ा के आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मंत्रिमंडल में अपने खेमे को बराबर सीट दिए जाने और एक ही बार में शेट्टार मंत्रिमंडल का गठन किए जाने तथा मंत्रियों के नामों की घोषणा करने की भी मांग की। पार्टी सूत्रों के अनुसार परिवहन एवं गृहमंत्री आर. अशोक भी उप मुख्यमंत्री बनने के लिए जोरदार प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के केंद्रीय नेता अरुण जेटली और राजनाथ सिंह विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होने के लिए पहले से शहर में हैं। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होनी थी। सूत्रों के अनुसार भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उप मुख्यमंत्री का पद सृजित करने के पक्ष में नहीं है। बीएस येदियुरप्पा के दबाव में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने रविवार को नेतृत्व परिवर्तन का फैसला किया था, ताकि राज्य इकाई में चल रहा विवाद खत्म हो सके । सदानंद गौड़ा के करीबी विधायक एच.एस. शंकरलिंगे गौड़ा ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री का खेमा मांगें पूरी नहीं होने तक विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होगा। यह खेमा गौड़ा के लिए राज्य इकाई की अध्यक्षता, ईश्वरप्पा को उपमुख्यमंत्री पद और 20 मंत्री पद की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि गौड़ा के आवास पर हुई बैठक में 46 विधायक और आठ एमएलसी शामिल हुए। शंकरलिंगे गौड़ा ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। उधर, बीएस येदियुरप्पा खेमे के सदस्य एक होटल में पहुंचे, जहां विधायक दल की बैठक होनी है। गौड़ा को समर्थन दे रहे सदस्य उनके आवास पर रहे। जेटली और सिंह ने गतिरोध खत्म करने के लिए येदियुरप्पा और बाद में गौड़ा तथा ईश्वरप्पा से चर्चा की।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:26 PM
रूस ने की सीरिया पर नई वार्ता की अपील

मास्को। रूस ने कहा कि वह सीरियाई संकट से संबंधित विदेशी शक्तियों की नई बैठक आयोजित करना चाहता है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि इन वार्ताओं से राष्ट्रपति बशर अल असद के भाग्य का फैसला नहीं होना चाहिए। उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने कहा कि 30 जून को जिनेवा में बैठक में संकट के हल के लिए अंतर्राष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान की शांति योजना को बचाने के लिए कोशिश जारी रहनी चाहिए और इसमें ईरान जैसे देशों की भागीदारी होनी चाहिए । इंटरफैक्स समाचार एजेंसी को उन्होंने बताया कि हम मास्को में संपर्क समूह की एक अन्य बैठक आयोजित किए जाने का स्वागत करेंगे। वहीं, सीरियाई विद्रोहियों के मंच, सीरियाई राष्ट्रीय परिषद (एसएनसी) ने एक वक्तव्य में कहा कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के सत्ता से हटने तक कोई भी परिवर्तन नहीं हो सकता। एसएनसी ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य क्रांति के रास्ते और सीरियाई लोगों की मांगों को जारी रखना है। विपक्षी गठबंधन के नए नेता अब्दुल बशत सायदा रूसी विदेश मंत्रालय के निमंत्रण पर मास्को की यात्रा पर जाने वाले हैं और उससे ठीक पहले यह वक्तव्य आया है, जिसमें जोर दिया गया है कि एएसएनसी की प्राथमिकता असद शासन और उनके प्रतीकों को गिराना है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:26 PM
गुजरात में पैदा हुए इब्राहीम होंगे पाकिस्तान के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

इस्लामाबाद। भारत में जन्मे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बड़े मुरीद पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश फखरूद्दीन जी. इब्राहीम देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और विपक्षी दलों के बीच कल फखरूद्दीन जी. इब्राहीम को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त करने के लिए सहमति बन गई। इस पद के लिए आम सहमति का उम्मीदवार चुनने को लेकर कई सप्ताह तक मतभेद बने रहे। अंतत: पीपीपी और विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश फखरूद्दीन जी. इब्राहीम को देश का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाने का फैसला कर लिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति संबंधी संसदीय समिति ने कल दोपहर धार्मिक मामलों के मंत्री खुर्शीद शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इब्राहीम के नाम पर आम सहमति बना ली। इब्राहीम का जन्म 12 फरवरी, 1928 में गुजरात के ध्रोल में हुआ। उन्हें महात्मा गांधी का बड़ा मुरीद बना जाता है। उन्होंने 1949 में गुजरात विद्यापीठ से कानून की पढ़ाई की थी। पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र ‘डॉन’ ने कहा कि इब्राहीम ने महात्मा गांधी के दर्शन का अध्ययन किया, साथ ही उनके व्याख्यानों में शामिल हुए। यह माना जाता है कि वह गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत का पालन करते हैं। यहां मुख्य चुनाव आयुक्त का पद 24 मार्च से रिक्त था और मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन ने पीपीपी द्वारा प्रस्तावित ज्यादातर नामों को खारिज कर दिया था। धार्मिक मामलों के मंत्री शाह ने संवाददाताओं से कहा कि इब्राहीम एक अनुभवी और निष्पक्ष व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि पीपीपी नीत सरकार ने राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर विपक्ष को भरोसे में लेने का फैसला किया है और मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के बारे में सहमति इसका उदाहरण है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बयान में कहा कि समिति के सदस्यों ने ऐसे अहम समय पर परिपक्वता दिखाई, जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के लिए आम सहमति स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह राजनीतिक स्थिरता की खातिर जरूरी भी है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:27 PM
आस्ट्रेलियाई सेना में चौंकाने वाले उत्पीड़न के मामले

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की सेना में यौन और अन्य तरह के उत्पीड़न के कई चौंकाने वाले मामले एक जांच रिपोर्ट के जरिए सामने आए हैं। यह रिपोर्ट विधि कंपनी डीएलए पाइपर की ओर से तैयार की गई है। 1500 पृष्ठों की इस रिपोर्ट में 700 से अधिक उत्पीड़न के मामलों का उल्लेख है। ये मामले 1951 के बाद के हैं। रिपोर्ट जारी करने के मौके पर आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ ने कहा कि इस रिपोर्ट में बहुत गंभीर आरोपों का जिक्र है और कई ऐसे मामले हैं जो बेहद संवेदनशील और लोगों को चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार रिपोर्ट के तथ्यों को लेकर उठाए जाने वाले कदमों और अन्य प्रतिक्रियों के बारे में एलान करने की तैयारी कर रही है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:31 PM
मलिक ने सीनेट से इस्तीफा दिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के गृह मामलों के सलाहकार रहमान मलिक ने सीनेट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने उनकी संसद की सदस्यता को निलंबित कर दिया था। मलिक ने कराची हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट के चेयरमैन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीते चार जून को सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर मलिक की सदस्यता को निलंबित कर दिया था कि वह अपनी ब्रिटेन की नागरिकता त्यागने के मामले में कोई सबूत मुहैया कराने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की सबसे बड़ी अदालत ने संसद और प्रांतीय असेंबिलयों के नौ सदस्यों को दोहरी नागरिकता के मामले में ही निलंबित कर दिया था। मलिक ने इस्तीफा देने के इस कदम को निजी फैसला करार दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जो कुछ चाहेगी, मैं वही करूंगा। मैंने 2008 में ही अपनी दोहरी नागरिकता छोड़ दी थी और अब मैंने सीनेट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं नहीं चाहता कि कोई मेरी छवि धूमिल करे। उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा उन 12 लाख पाकिस्तानियों के लिए ‘कुर्बानी’ है, जो दोहरी नागरिकता के साथ मतदान का अधिकार पा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:32 PM
पाक के शीर्ष नेता अवमानना कानून से होंगे मुक्त
असेंबली ने विधेयक को दी मंजूरी, सीनेट में होगा पेश

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की ओर से राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को खोलने के लिए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ पर दबाव बनाने के बीच नेशनल असेंबली ने एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दी है, जिसमें शीर्ष नेताओं को अदालती अवमानना के मामलों से मुक्त करने का प्रावधान किया गया है। कानून मंत्री फारूक नाइक ने अदालती अवमानना विधेयक-2012 को बीती रात संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में पेश किया। संक्षिप्त बहस के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया गया। मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन ने इस विधेयक का विरोध किया। राष्ट्रपति जरदारी ने इस विधेयक को पेश करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया था। अब इसे सीनेट में पेश किया जाएगा। सीनेट में भी इसके पारित होने की पूरी संभावना है, क्योंकि संसद के ऊपरी सदन में सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पास बहुमत है। सरकार की कोशिश है कि 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की समीक्षा किए जाने से पहले इस विधेयक को दोनों सदनों से पारित करा लिया जाए।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:32 PM
मुश्किल में पड़ सकता है इक्वाडोर : राजदूत

क्विटो। अमेरिका में इक्वाडोर की राजदूत ने आशंका जताई कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को राजनीतिक शरण देने से इक्वाडोर मुश्किल में पड़ सकता है और इस कदम का इस्तेमाल उसके खिलाफ किया जा सकता है। राजदूत नताली सिले ने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा कि असांजे को शरण दिए जाने के मुद्दे को आधार बनाकर इक्वाडोर पर हमला किया जा सकता है। पिछले महीने से असांजे लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में छुपे हुए हैं। उन्होंने बलात्कार के आरोपों में स्वीडन भेजे जाने से बचने के लिए राजनीतिक शरण दिए जाने की अपील की है। इक्वाडोर का कहना है कि वह अपील की पड़ताल करने के साथ ही आस्ट्रेलियाई नागरिक के खिलाफ लगाए गए यौन दुराचार के आरोपों की भी जांच कर रहा है। असांजे लगातार यह कह रहे हैं कि उन्होंने कथित पीड़ित की सहमति से ही उसके साथ यौन सम्बंध बनाए थे। सिले ने कहा कि दबाव बनाने वाले समूहों की ओर से पहले ही इक्वाडोर के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया गया है और अमेरिकी कारोबारियों और नीति निर्माताओं की नजर में इक्वाडोर की साख गिराने के प्रयास शुरू हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:33 PM
विधेयक के विरोध में रूसी विकीपीडिया बंद

मास्को। बहुचर्चित वेबसाइट ‘विकीपीडिया’ के रूसी भाषा के संस्करण ने यहां सूचना कानून में प्रस्तावित संशोधनों से जुड़े विधेयक के विरोध में अपना परिचालन बंद कर दिया है। विकीपीडिया ने एक बयान में कहा कि कल्पना कीजिए कि स्वतंत्र जानकारी के बिना यह दुनिया कैसी होगी। इस विधेयक पर चर्चा होनी है और इस विधेयक से रूसी भाषा के इंटरनेट पर सेंसरशिप लग जाएगी। रूस की संसद में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में कल दूसरी बार चर्चा की जाएगी। संसद से पारित होने और कुछ औपचारिकताओं के बाद इसे राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। पुतिन के हस्ताक्षर के बाद यह संशोधित कानून अमल में आ जाएगा।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:33 PM
घटने लगा है पश्चिम का प्रभाव : पुतिन

मास्को। रूस के राष्टñपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्था के कमजोर होने से दुनिया पर उनका प्रभाव भी घटने लगा है, लेकिन उन्होंने साथ ही अपने राजनयिकों को शीत युद्ध जमाने के दुश्मनों से सावधान रहने को कहा है। पुतिन ने सोमवार को विदेशों में तैनात रूसी राजनयिकों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पश्चिमी देशों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अंतर्राष्टñीय विवादों को एकतरफा कार्रवाई से सुलझाने के परिणाम घातक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों को संयुक्त राष्टñ के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए। रूसी राष्टñपति ने कहा कि औद्योगिक देशों में आर्थिक संकट के कारण घरेलू सामाजिक और आर्थिक समस्याएं गहरा गई हैं और इससे पश्चिम का तथाकथित दबदबा घटने लगा है। हमें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए, यहां तक कि सबसे बुरी स्थिति के लिए भी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टñीय मुद्दों को सुलझाने के लिए एकतरफा कार्रवाई की जा रही है, जो अंतर्राष्टñीय कानूनों को उल्लंघन है। आप देख सकते हैं कि दुनियाभर में तथाकथित मानवीय आॅपरेशन चलाए जा रहे हैं और इसके जरिए देशों की आंतरिक समस्याओं में हस्तक्षेप किया जा रहा है। पुतिन ने कहा कि किसी भी समस्या का हल शांतिपूर्ण तरीके से खोजा जाना चाहिए और एकतरफा कार्रवाई करने के बजाय संयुक्त राष्टñ के माध्यम से इनका समाधान होना चाहिए। रूसी राष्टñपति के इस बयान से साफ है कि रूस सीरिया में किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई का सुरक्षा परिषद में विरोध करेगा।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:34 PM
जापान और चीन के बीच विवाद की आशंका

टोक्यो। जापान के विवादित द्वीपों की खरीद को मंजूरी दिए जाने से चीन के साथ उसके सम्बंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है। इन विवादित द्वीपों को खरीदने के लिए टोक्यो के गर्वनर ने योजना बनाई थी, जिसे प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने मंजूरी दे दी है। इस द्वीप समूह पर जापान, चीन और ताइवान तीनों अपना-अपना दावा ठोकते हैं। जापान में इसे सेनकाकू कहा जाता है, लेकिन चीन में इसे दिआओयू के नाम से जाना जाता है। इस द्वीप के आसपास तेल और गैस के बड़े भंडार हैं और मछली पकड़ने की भी अपार संभावनाएं हैं। टोक्यो के गर्वनर शिनतारो इशीहारा ने सबसे पहले टोक्यो मेट्रोपोलिटन सरकार को इस द्वीप समूह के तीन द्वीपों को खरीदने की राय दी थी। हाल में इस द्वीप समूह का मालिकाना हक जापानी नागरिकों के पास है, जिन्होंने इसे जापान सरकार को लीज पर दिया हुआ है, ताकि इस विवादित द्वीप समूह को चीन द्वारा किए जाने वाले हमलों से बचाया जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि विवादित द्वीप खरीद के प्रस्ताव के कारण चीन और जापान के बीच दो साल पहले तक सम्बंधों में जारी तल्खी एक बार फिर उभर सकती है। दोनों ही देश यह अच्छी तरह से जानते हैं कि वह एक-दूसरे के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोगी हैं, लेकिन दोनों की ही अपनी-अपनी घरेलू राजनीतिक मजबूरियां भी हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:34 PM
मोरक्को में बस दुर्घटना, 26 की मौत

रबात। मोरक्को में सोमवार को दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में कम से कम 26 यात्रियों की मौत हो गई और 40 से अधिक अन्य घायल हो गए। सरकारी एजेंसी के मुताबिक देश के उत्तरी शहर नादोर में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दस यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। राजधानी से 530 किमी दक्षिण में तमानार शहर में हुई एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने के कारण 16 लोग मारे गए और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:34 PM
अदालतों के खिलाफ कुछ कहने से पहले 10 बार सोचें : पाक न्यायाधीश

लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बांदियाल ने कहा है कि पाकिस्तानी अदालतों अथवा न्यायाधीशों के खिलाफ कुछ कहने से पहले 10 बार सोचना चाहिए। बांदियाल ने मानहानि के एक मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि किसी व्यक्ति को अदालतों और न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने से पहले 10 बार सोचना चाहिए। धार्मिक मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव शेर अली की ओर से अदालती अवमानना के एक मामले में उन्हें बिना शर्त माफी देने की पेशकश को मुख्य न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। न्यायाधीश ने इस अधिकारी के खिलाफ अदालती अवमानना के मामले में अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख मुकर्रर की। शेर अली ने निजी टूर आॅपरेटरों को हज कोटा दिए जाने से जुड़ी शिकायतों के संदर्भ में मंत्रालय को उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की आलोचना की थी। अदालत ने अली को बीते चार जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 04:35 PM
मेक्सिको में मुठभेड़ में 11 की मौत

कुलियाकन। मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी राज्य सिनालोआ में हुई मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी और चार बंदूकधारी मारे गए हैं। यह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल गिरोहों के दबदबे वाला इलाका है। सिनालोआ राज्य अटार्नी जनरल के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस के अधिकारियों पर छिपकर हमला किया गया और पुलिस जवाबी गोलीबारी में चार हमलावरों को मार गिराने में कामयाब रही। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इल फुअर्ते के पास कल हुई गोलीबारी में दो एजेंट भी घायल हुए। सुरक्षा बलों ने झड़प के बाद हमलावरों को खोज निकालने के लिए अभियान चलाया है और इस अभियान में पुलिस हेलीकाप्टर भी शामिल है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 11:01 PM
रोमानिया की अदालत ने की राष्ट्रपति के निलंबन की पुष्टि

बुखारेस्ट। रोमानिया के संवैधानिक न्यायालय ने पिछले सप्ताह सांसदों द्वारा देश के राष्ट्रपति को निलंबित किए जाने को स्वीकृति दे दी है और उनकी जगह पर सत्तारूढ़ गठबंधन के एक सदस्य को नियुक्त किया है। न्यायालय ने कल कहा कि न्यायालय का मानना है कि रोमानिया के राष्ट्रपति ट्राइअन बासेस्कू को उनकी जिम्मेदारियों से हटाने के लिए प्रक्रिया का पालन किया गया है और अंतरिम राष्ट्रपति का कार्यभार क्रिन अटोनेस्कू संभालेंगे। इसके बाद भी न्यायालय ने कहा कि विपक्षी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा सीनेट और चेंबर आॅफ डेपूटिज को हटाए पर की गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इन दोनों ही पदों पर पीडीएल के सदस्य थे। इससे पहले शुक्रवार को 432 में से 256 डेपूटीज ने राष्ट्रपति ट्राइअन बासेस्कू को हटाये जाने के पक्ष में वोट दिया था।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 11:02 PM
अदालत जाएंगे ओबराडोर

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के राष्ट्रपति पद के वामपंथी उम्मीदवार अंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर ने कहा है कि वह एक जुलाई के चुनावों के परिणाम के खिलाफ अदालत जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि आधिकारिक मतगणना में जीते इनरिक पेना निअटो ने वोट खरीदे और चुनाव पर ज्यादा खर्च किया। ओबराडोर ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है, जब चुनावों के पहले हजारों मतदाताओं को प्रीपेड उपहार दिए जाने के मामले की जांच की मांग उठ रही है। ओबराडोर के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि कुछ सरकारी अधिकारियों ने पेना निअटो को चुनाव प्रचार के लिए धन दिया।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 11:02 PM
शावेज ने किया कैंसर से पूरी तरह मुक्त होने का दावा

काराकस। वेनुजुएला के तेजतर्रार राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का कहना है कि वह पूरी तरह कैंसर से मुक्त हो चुके हैं और बिना किसी ‘शारीरिक अक्षमता’ के फिर से चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं। जब एक संवाददाता ने उनसे पूछा कि अगर वह बीमारी से मुक्त हो गए हैं, तो क्या वह सात अक्तूबर को होने वाले मतदान में विपक्षी प्रतिद्वंद्वी हेनरीक्यू कैपरीलेस के खिलाफ प्रचार में हिस्सा लेंगे, तो उनका जवाब था कि वह पूर्ण रूप से बीमारी से मुक्त हो गए हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ईश्वर का धन्यवाद, मैं यहां हूं और हरेक दिन शारीरिक तौर पर बेहतर महसूस कर रहा हूं और वास्तव में मैं शारीरिक तौर पर अक्षम महसूस नहीं करता हूं, जो प्रचार अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है। एक साल से अधिक समय के बाद अपने कैंसर के निदान का खुलासा करने वाले शावेज ने कहा कि रोग को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने काफी अनुशासन बरता था। उन्होंने बताया कि उनका अंतिम विकिरण उपचार दो महीना पहले हुआ था। कमर में कैंसर ट्यूमर को दूर करने के लिए जून 2011 के बाद से शावेज की दो बार सर्जरी की गई है।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 11:03 PM
अमेरिका ने दक्षिणी सूडान से तेल समझौता करने को कहा

वाशिंगटन। अमेरिका ने दक्षिण सूडान से अपने तेल निर्यात के लिए सूडान के साथ समझौता करने को कहा है। अमेरिका का कहना है कि दक्षिण सूडान एक वर्ष पहले नया देश बना है और उसे राजस्व की जरूरत है। दक्षिणी सूडान की आजादी का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर अमेरिका ने उसे हर प्रकार की मदद देने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई है, लेकिन साथ में आगाह किया है कि तेल निर्यात रोकने से देश की जनता पर असर पड़ेगा। सूडान तथा दक्षिणी सूडान के अमेरिका के विशेष दूत प्रिंसटन लेमैन ने कहा कि दक्षिण सूडान के लिए सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा आर्थिक संकट है और इससे निपटने के लिए उसे कठिन, व्यावहारिक तथा साहसी रुख अपनाने की जरूरत है। बिना तेल राजस्व के कई परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी होगी। दक्षिण्ी सूडान के लिए तेल आय का प्रमुख जरिया है। पश्चिमी देशों ने सूडान के साथ पाइपलाइन शुल्क को लेकर विवाद के कारण जनवरी में निर्यात पर रोक लगा दी। लेमैन ने कहा कि सूडान के साथ अंतरिम समझौता होना चाहिए, ताकि दक्षिणी सूडान को आय प्राप्त हो सके और वह अपना कामकाज सुचारू तरीके से कर सके।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 11:04 PM
अमेरिकी सांसद ने वियतनाम के राजदूत की आलोचना की

वाशिंगटन। अमेरिका के एक सांसद ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की यात्रा से पहले वियतनाम में देश के राजदूत को वापस बुलाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजदूत मानवाधिकार पर दबाव बनाने में विफल रहे हैं। मानवाधिकार पर अपने मुखर विचारों के लिए जाने जाने वाले रिपब्लिकन प्रतिनिध फ्रैंक वोल्फ ने कहा कि राजदूत डेविड शीर ने मुझसे वादा किया था कि वह कार्यकर्ताओं, ब्लॉगर्स और धार्मिक व्यक्तियों को चार जुलाई को आयोजित होने वाली पार्टी में आमंत्रित करेंगे। वोल्फ ने कहा कि बाद में मैने शीर से पूछा कि उसने स्वतंत्रता दिवस के स्वागत समारोह में प्रमुख कार्यकर्ताओं को आमंत्रित क्यों नहीं किया, जिस पर ‘उनकी प्रतिक्रिया भयावह’ थी। वोल्फ ने एक पत्र में राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखा है कि उन्होंने बताया कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था, लेकिन तब उन्होंने कहा था कि उन्हें संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। वोल्फ ने कहा कि अमेरिका को बेजुबानों की आवाज बनना चाहिए। वियतनाम में अमेरिकी दूतावास को आजादी का एक द्वीप होना चाहिए, जिसका नेतृत्व एक मुखर अमेरिकी राजदूत करे। राजदूत शीर ऐसे व्यक्ति नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 11:04 PM
गाजा से इसराइल पर दागा राकेट : सेना

यरूशलम। फलस्तीनी उग्रवादियों ने गाजा से एक राकेट दागा, जो दक्षिणी इस्राइल में जाकर गिरा। हालांकि इसमें किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सेना की प्रवक्ता ने बताया कि राकेट एशह्कोल इलाके में जाकर गिरा, जहां आबादी नहीं है। इस बीच, गाजा स्थित फलस्तीनी बंदूकधारियों ने कल शाम दक्षिणी इसराइल में आॅटोमैटिक मशीनों से कारों पर गोलीबारी की। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस प्रवक्ता मिकी रोसेनफील्ड ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने याद मोर्देसाई किबुत्ज इलाके में कारों को निशाना बनाया। कुछ कारों को नुकसान पहुंचा है। एक सैन्य प्रवक्ता ने गोलीबारी की पुष्टि की और बताया कि इसमें एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा। बाद में इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गाजा पट्टी में जवाबी हवाई कार्रवाई की गई है। उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।

Dark Saint Alaick
11-07-2012, 11:05 PM
इसराइल जाएंगे अमेरिकी राजनयिक

वाशिंगटन। अमेरिका के उप विदेश मंत्री विलियम बर्न पश्चित एशिया के अपने दौरे के तहत इस सप्ताह इसराइल और पश्चिमी तट जाएंगे, जिसमें मिस्र और यमन का दौरा शामिल है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेन्ट्रेल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बर्न का इस दौरान फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री सलाम फय्याद तथा इसराइली अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन 16 और 17 को इसराइल में रहेंगी। यह अभी तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह फलस्तीनी क्षेत्र में जाएंगी या नहीं। हिलेरी ने कहा कि शुक्रवार को अब्बास के साथ पेरिस में उनकी ‘सुस्पष्ट और रचनात्मक’ बातचीत हुई है। हिलेरी और अब्बास की बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब इसराइल और फलस्तीन के बीच शांति वार्ता लंबे समय से बंद है। दोनों पक्षों के बीच अंतिम बैठक सितंबर 2010 में हुई थी, जो यहूदी बस्तियों के निर्माण के मुद्दे को लेकर रुक गई।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:06 AM
इंटरनेट लाइसेंस शुल्क बढाने पर दूरसंचार विभाग को नोटिस

नई दिल्ली दूरसंचार न्यायाधिकार टीडीसैट ने सरकार से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की याचिका पर जवाब देने के लिए कहा है। ये कंपनियां अपनी समायोजित सकल आय (एजीआर) के चार फीसद के बराबर लाइसेंस शुल्क लगाने का विरोध कर रही हैं। न्यायमूर्ति एस बी सिन्हा की अध्यक्षता वाली टीडीसैट की पीठ ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को नोटिस जारी कर उसे दो हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है। टीडीसैट ने सेवा प्रदाताओं के संगठन इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ (आईएसपीएआई) को इसका जवाब देने का भी समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी। इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपनी याचिका में कहा कि सरकार लाइसेंस समझौते की अवधि के दरम्यान मनमाने तरीके से लाइसेंस शुल्क में संशोधन नहीं कर सकती। सरकार ने 26 जून 2012 को जारी आदेश में उन इंटरनेट सेवा प्रदाताओं पर उनके एजीआर के चार फीसद के बराबर सालाना लाइसेंस शुल्क लगाया है जो टेलीफोन आधारित इंटरनेट सेवा प्रदान नहीं करते। इससे पहले सेवा प्रदाताओं को नाममात्र को एक रुपया देना होता था। साथ ही जो कंपनियां इंटरनेट टेलीफोन सेवा प्रदान कर रही हैं और एजीआर के छह फीसद के बराबर शुल्क अदा कर रही हैं उनसें सात फीसद का भुगतान करने के लिए कहा गया है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:07 AM
सांसदों पर टिप्पणी को लेकर केजरीवाल को बुलाएगी विशेषाधिकार समिति

नई दिल्ली संसद सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के समिति के समक्ष पेश होने के लिए तारीख पर फैसला कर सकती है। विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने यहां कहा कि कांग्रेस सदस्य जगदंबिका पाल और सज्जन सिंह वर्मा द्वारा विशेषाधिकार नोटिस दिये जाने के बाद केजरीवाल को बुलाने की तारीख पर फैसला करने के लिए समिति कल बैठक करेगी। चाको ने यहां संवाददाताओं से कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किये जाने के बाद उसे समिति के समक्ष बुलाया जाता है। हमने इस मुद्दे पर सदस्यों को संदेश दिया है। हम कल इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें बुलाने की तारीख तय करेंगे। समिति गत मई में गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद प्रभा किशोर तावियाड के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर एक विशेषाधिकार नोटिस पर प्रदेश के डीजीपी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बुलाने पर भी फैसला करेगी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:07 AM
मुखर्जी के नामांकन के खिलाफ संगमा की याचिका चुनाव आयोग ने की खारिज

नई दिल्ली ! निर्वाचन आयोग ने संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति पद के विपक्ष समर्थित उम्मीदवार पी. ए. संगमा की संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के नामांकन के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि इस पर विचार नहीं किया जा सकता। संगमा खेमे ने राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुखर्जी के नामांकन पत्र पर संगमा की आपत्ति के बावजूद उन्हें स्वीकार करने के फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग में याचिका दाखिल की थी। संगमा का आरोप है कि मुखर्जी नामांकन के समय लाभ के पद पर थे। मुखर्जी और कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। चुनाव आयोग ने सुब्रमण्यम स्वामी, सत्यपाल जैन और भर्तहरि महताब द्वारा नौ जुलाई को संयुक्त रूप से दाखिल शिकायत के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में सभी संदेहों और विवादों पर फैसला उच्चतम न्यायालय करेगा। चुनाव आयोग के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्यपाल जैन ने कहा कि आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला जल्दी किया जाएगा। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने गुण..दोषों के आधार पर हमारी याचिका खारिज नहीं की है। उन्होंने न्यायक्षेत्र के आधार पर फैसला किया है। पीए संगमा की कानूनी सलाहकार टीम कल उनके आवास पर बातचीत करेगी और संगमा की चुनाव प्रचार समिति परसों चर्चा करेगी, जिसके बाद हम आगे की कार्रवाई पर अंतिम फैसला करेंगे।’’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:08 AM
चिदंबरम मध्य वर्ग का उड़ा रहे हैं मजाक : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने गृह मंत्री पी चिदंबरम की उनके इस बयान के लिए कड़ी भर्त्सना की है जिसमें कहा गया है कि मध्य वर्ग मिनरल वाटर और आईसक्रीम की कीमत चुकाने के लिए तैयार है लेकिन गेहूं और चावल के दाम में एक रूपए की बढोतरी को वहन करने को नहीं। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि श्रीमान चिदंबरम ने मध्य वर्ग का उपहास उड़ाने के लिए यह निंदात्मक टिप्पणी की है। यह एक घृणात्मक टिप्पणी है जो इस सरकार के आंतरिक अंतर्विरोध को दर्शाती है।’’ उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार आवश्यक वस्तुओं के दाम को काबू कर पाने में असमर्थ है लेकिन दूसरी ओर उससे परेशान असहाय मध्य वर्ग को निशाना बना कर उसे अपमानित भी कर रही है। रूडी ने कहा कि चिदंबरम का बयान आम आदमी की परेशानी के प्रति उनकी संवदेनहीनता का भी द्योतक है। पार्टी के अन्य प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चिदंबरम आम आदमी के दर्द को समझ पाने में अक्षम हैं, क्योंकि वह खुद को एयर कंडीशन कमरों में सीमित किए हुए हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:08 AM
मदद करने के लिए भारत ने पाकिस्तान को धन्यवाद दिया

नोम पेन्ह। भारत ने पाकिस्तानी सिंध प्रांत में आपात स्थिति में उतरने वाले एयर इंडिया के विमान की यात्रियों को बढ-चढ कर सभी संभावित सहायता प्रदान करने के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने यहां कहा, ‘जब एयर इंडिया की उड़ान को पाकिस्तान में उतरना पड़ा, तब उसे जो सहयोग हमें मिला, मैं उस सहयोगी प्रवृति की सराहना करता हूं और धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि पाकिस्तान सरकार ने उन लोगों के लिए चीजें आसान बनाने के लिए लीक से हटकर काम किया तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की यहां तक कि विमान के यात्रियों को खाना भी खिलाया।’ यहां आसियान बैठक में शिरकत करने आए कृष्णा ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह ऐसी चीज है जिसकी भारत खूब सराहना करता है।’ अबू धाबी से आ रहे विमान को हाइड्रोलिक्स के विफल होने के बाद पाकिस्तान के नवाबशाह हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान में 120 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। बाद में इन यात्रियों को वापस लाने के लिए पाकिस्तान एक राहत विमान भेजा गया और यात्री शाम को यहां पहुंचे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:09 AM
ओलंपिक में रूस की ध्वजवाहक होंगी मारिया शारापोवा

मास्को। फ्रेंच ओपन चैंपियन मारिया शारापोवा लंदन ओलंपिक के उदघाटन समारोह में रूस की पहली महिला ध्वजवाहक बनेंगी। रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के अध्यक्ष अलेक्सांद्र जुकोव ने यह जानकारी दी। जुकोव ने पत्रकारों से कहा, ‘हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि शारापोवा ओलंपिक के उदघाटन समारोह में रूस का ध्वज लेकर चलेगी। मैं समझता हूं कि यह तार्किक फैसला है। पिछले महीने उन्होंने फ्रेंच ओपन जीतकर करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था।’ शारापोवा ने इटली की सारा ईरानी को 6-3, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। उन्होंने कहा, ‘मुझे जब हमारे टेनिस महासंघ के अध्यक्ष शामिल तारपिसचेव का देश का ध्वज लेकर चलने संबंधी एसएमएस मिला तो मुझे काफी खुशी हुई। मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ। मैं यह पेशकश स्वीकार करके खुश हूं।’ अमेरिका में रहने वाली शारापोवा ने जब फ्रेंच ओपन जीता था, तो रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने उन्हें बधाई संदेश भेजा था। रूस में ‘माशा’ नाम से मशहूर शारापोवा अमेरिका में ही रहती हैं और कभी कभार अपने देश आती हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:12 AM
मिस इंडिया यूके ने बिग ब्रदर में एक बार फिर किया सामना शिल्पा जैसे नस्ली अपमान का

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17307&stc=1&d=1342037504

लंदन। बिग ब्रदर में पांच साल पहले अदाकारा शल्पा शेट्टी ने जिस नस्लीय व्यवहार का सामना किया था, ठीक वैसा ही अपमान का सामना एक बार फिर इस शो के प्रतिभागी मिस इंडिया यूके डायना उप्पल को करना पड़ा । नस्ली व्यवहार की हजार से ज्यादा शिकायत मिलने के बाद नियामक आफकॉम को मामले की जांच शुरू करनी पड़ी है। बर्घिंघम से आने वाली उप्पल वर्तमान में मिस इंडिया यूके हैं और ब्रिटेन तथा भारत में मॉडलिंग कर चुकी हैं । शो का प्रसारण चैनल 5 में हो रहा है। पांच जून को साथी प्रतिभागी कोनोर मैक इंटायर कथित तौर पर उप्पल पर चिल्लाए, जिसके कारण उन्हें चेतावनी जारी की गई। 25 जून को उन्हें सुबकती उप्पल पर चिल्लाते और अपशब्द कहते देखा गया। मैक इंटायर की टिप्पणियों के बाद महिला अधिकार संगठनों ने बिग ब्रदर हाउस से उसे निकाले जाने की मांग की। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इंटायर के खिलाफ गुस्से का इजहार हुआ और हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने नियामक संस्था को घटने की शिकायत की।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:13 AM
कांग्रेस ने कहा, खुर्शीद के स्पष्टीकरण के बाद इस पर और प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस का मानना है कि सलमान खुर्शीद की राहुल गांधी और पार्टी के बारे में कथित टिप्पणी को लेकर उठा विवाद कानून मंत्री द्वारा इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिये जाने के बाद समाप्त हो गया है । पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने यहां कहा, ‘सलमान खुर्शीद पहले ही अपने बयान को स्पष्ट कर चुके हैं । इसलिए अब इस पर और प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है ।’ कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की इस कथित टिप्पणी से विवाद शुरू हो गया था कि राहुल गांधी केवल ‘संक्षिप्त भूमिका’ (कैमियो रोल) निभा रहे हैं और कांग्रेस दिशाहीन है । इसके लिए उन्हें आज स्पष्टीकरण देना पड़ा कि उनके कहने का मतलब था कि युवा एवं नए नेतृत्व को अगुवाई करने के लिए तैयार होना चाहिए । अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए खुर्शीद ने कहा कि इसे ‘सकारात्मक परिप्रेक्ष्य’ में देखा जाना चाहिए । उन्होंने उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश करने के लिए मीडिया को कोसा । उनका कहना था कि राहुल गांधी और कांग्रेस पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया जा रहा है ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:13 AM
हो ची मिन्ह में भारतीय पत्रकार का कैमरा छीन लिया गया

हो ची मिन्ह। भारत ने यहां सात सितारा होटल के बाहर एक भारतीय पत्रकार का वीडियो कैमरा छीने जाने का मामला वियतनाम प्रशासन के साथ उठाया है। एएनआई का पत्रकार अजीत मेनन जब रविवार को रिनैंसा होटल के बाहर हलचल का रिकार्ड कर रहे थे, तब दो बदमाशों ने उसका कैमरा और ट्राइपोड छीन लिया। दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से आए थे। यहां के भारतीय वाणिज्य दूतावास ने वियतनाम प्रशासन के साथ यह मुद्दा उठाया है और उनसे दोषियों का पता लगाने का अनुरोध किया है। मेनन वियतनाम एवं कंबोडिया की यात्रा पर आए भारतीय पत्रकारों के सात सदस्यीय दल का हिस्सा था। मेनन ने कहा, ‘मैं होटल के बाहर शूटिंग कर रहा था । मोटरसाइकिल से दो बदमाश आए एवं उन्होंने कैमरा एवं ट्राइपोड छीन लिया तथा वे फरार हो गए।’ इस घटना के सिलसिले में पुलिस शिकायत दर्ज की गयी है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:13 AM
सेना प्रमुख सिंह नेपाल यात्रा पर यहां पहुंचे, सैन्य सहयोग पर चर्चा की

काठमांडो। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और उनके नेपाली समकक्ष जनरल छत्रमान सिंह गुरूंग के बीच यहां बातचीत में द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढाने के तौर तरीकों तथा परस्पर हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत नेपाल आए जनरल सिंह ने यहां पहुंचने के तुरंत बाद जनरल गुरूंग से द्विपक्षीय वार्ता की। वह पांच दिनों की यात्रा पर यहां आए हैं। नेपाली सेना मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि इस भेंटवार्ता के दौरान दोनों ने दोनों सेनाओं के बीच सहयोग बढाने से संबंधित मामलों तथा परस्पर हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की। नेपाली सेना प्रमुख के न्यौते पर यहां आए जनरल सिंह गुरूंग के साथ बैठक करने के बाद नेपाली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिले। भारतीय सेना प्रमुख को नेपाल की मौजूदा स्थिति तथा उसमें नेपाली सेना द्वारा निभायी जा रही भूमिका से अवगत कराया गया। जनरल सिंह ने टुंडीखेल इलाके में नेपाली आर्मी पैवेलियन में वीर स्मारक पर माल्यार्पण किया। वह कल राष्ट्रपति राम बरन यादव एवं प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई से मिलेंगे। यादव उन्हें नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान करेंगे। दोनों देश सन् 1965 से यह सद्भाव परंपरा निभाते आ रहे हैं। जनरल सिंह बृहस्पतिवार को भारतीय सेना पेंशन कैंप तथा नेपाल आर्मी वेस्टर्न डिवीजन मुख्यालय भी जायेंगे। उनका भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जाने का भी कार्यक्रम है। इसी बीच नयी दिल्ली में रक्षा अधिकारियों ने कहा, ‘इस यात्रा के दौरान प्रशिक्षण एवं पाठ्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, आपदा प्रबंधन, खेलकूद, साहसिक गतिविधियां, रक्षा उद्योग सहयोग के क्षेत्रों में रक्षा सहयोग पर चर्चा होने की संभावना है।’ भारत का नेपाल के साथ मजबूत राजनयिक संबंध रहा है तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच पारंपरिक संबंध एवं रक्षा सहयोग इस दोस्ती को मजबूत करने के लिए प्रमुख उपकरण रहा है। भारत अपने सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में नेपाली कैडेटों को प्रशिक्षण देता रहा है। हाल ही में नेपाल से एक प्रतिनिधिमंडल ने सशस्त्र बलों में अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया को सीखने के लिए विभिन्न चयन केंद्रों का दौरा किया था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:14 AM
2 जी स्पेक्ट्रम पर राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय से मांगी गयी राय पर विचार शुरू

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में दावा किया गया कि राष्ट्रपति की राय की आड़ में केन्द्र सरकार टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन प्रकरण में शीर्ष अदालत के निर्णय से उठे मुद्दों के औचित्य पर सवाल उठा रही है। इस प्रकरण में न्यायालय ने कहा था कि देश के सभी क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधनों का आवंटन नीलामी के माध्यम से ही होना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश एस एच कपाडिया की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष गैर सरकारी संगठन सेन्टर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटीगेशंस की ओर से पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय को राष्ट्रपति द्वारा राय के लिए भेजे गए सवालों का जवाब देने से इंकार कर देना चाहिए। उनका कहना था कि 2जी स्पेक्ट्रम प्रकरण में न्यायालय का दो फरवरी का निर्णय अब अंतिम है क्योंकि इस फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका सरकार ने वापस ले ली थी। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति डी के जैन, न्यायमूर्ति जे एस खेहड़, न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ओर न्यायमूर्ति रंजन गोगोई शामिल हैं। सोराबजी का तर्क था कि राष्ट्रपति द्वारा राय मांगे जाने की आड़ में सरकार शीर्ष अदालत के निर्णय के सही होने पर सवाल उठा रही है और वह इस इसके माध्यम से उस फैसले में बदलाव कराना चाहती है। इस पर न्यायाधीशों ने स्पष्ट किया कि वे फैसले के सही होने के सवाल पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बार बार कहा कि वे यह जानना चाहते है कि यदि फैसले में कानून की व्याख्या को लेकर किसी प्रकार का भ्रम हो तो क्या न्यायालय को राष्ट्रपति द्वारा मांगी गयी राय पर विचार का अधिकार है या नहीं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:14 AM
संप्रग-2 में चुनौतियां स्पष्ट नहीं थीं : चिदंबरम

बेंगलूर। केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि संप्रग-2 सरकार ने उन चुनौतियों का सामना किया है जो साफ जाहिर नहीं थीं लेकिन सरकार ने तालमेल बिठाने एवं सहयोगियों को साथ लाना सीख लिया। चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संप्रग-1 में मुझे पहले दिन से पता था कि चुनौतियां हैं। खुलकर कहूं तो संप्रग-2 में चुनौतियां इतनी स्पष्ट नहीं थीं। अचानक से कुछ नयी चुनौतियां आ गयीं। यही संप्रग-1 और संप्रग-2 में अंतर है। वह एक तरह से वाम दलों का जिक्र कर रहे थे जिन्होंने संप्रग-1 में समर्थन दिया और वस्तुत: ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का भी उल्लेख कर रहे जो मौजूदा गठबंधन में साझेदार है। हालांकि चिदंबरम ने गठबंधन सहयोगियों में मतभेदों की बात को कमतर करके आंकते हुए कहा कि सभी दलों का अपना राजनीतिक एजेंडा है। उन्होंने कहा कि लेकिन जैसे ही हम नयी चुनौतियां देखते हैं तो हम उनके साथ तालमेल बिठाने और लोगों को मनाना सीख जाते हैं। चिदंबरम ने सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में विनिवेश पर एक तरह से वाम दलों के कड़े विरोध का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि मसलन संप्रग-1 में हमारे सामने यह मजबूरी थी कि हम निवेश नहीं कर सके। हमने एनटीपीसी के विनिवेश को लेकर एक समय रेखा पार कर ली लेकिन बाद में उन्होंने चौड़ी रेखा खींची और कहा कि आप विनिवेश नहीं कर सकते। संप्रग-1 के सामने परमाणु सौदे को एक और चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि वह साझेदारी तोड़ने वाली स्थिति थी। उन्होंने कहा, ‘हमें साझेदारी टूटने की स्थिति में पहुंचे बिना गठबंधन चलाना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:15 AM
प्रतिबंधित दवा रखने के मामले में नाइजरियाई, प्रेमिका को जेल

नई दिल्ली। नाइजीरिया के एक व्यक्ति और उसकी प्रेमिका को प्रतिबंधित इफेड्रिन रखने के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अंजू बाजाज चांदना ने नाइजीरियाई नागरिक चिजोक स्मिथ ओकपे और उत्तरी दिल्ली के निवासी अखिल दास को चार-चार साल की सजा सुनाई। इसी मामले में मरीना नामक महिला को तीन साल की कैद सजा सुनाई गई। इन तीनों को यह सजा एनडीपीएस कानून के तहत सुनाई गई है। 24 साल की मरीना को इस आधार पर कम सजा सुनाई गई है कि वह एक नवयुवती है और उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं रही है। इन तीनों को सेंट स्टीफन अस्पताल के निकट 25 मई, 2010 को 9.5 किलोग्राम इफेड्रिन के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:16 AM
एडिनबर्ग में शुरू हुई टैगोर की प्रदर्शनी

लंदन। नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर के जीवन की झांकियों को दिखाती एक प्रदर्शनी एडिनबर्ग नैपियर यूनिवर्सिटी में शुरू हुई है । प्रदर्शनी में टैगोर की 20वीं सदी के दिग्गजों जैसे एल्बर्ट आइंस्टाइन, बर्नार्ड शा और सिगमंद फ्रायड के साथ मुलाकातों वाली तस्वीरें शामिल हैं । ‘वेफेयरिंग पोएट’ नामक इस प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय के स्कॉटिश सेंटर आफ टैगोर स्टडीज ने किया है। विश्वविद्यालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रदर्शनी की शुरूआत असल में जून में स्कॉटिश संसद से हुई लेकिन अब यह ज्यादा स्थायी जगह विश्वविद्यालय के मेरचिसटन परिसर में प्रदर्शित हो रही है जहां यह आम लोगों के लिए 25 अगस्त तक खुली रहेगी ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:17 AM
मलेशियाई हमलावर का खुदा का संदेशवाहक होने का दावा

क्वालालंपुर। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के कार्यालय के समीप तलवार लहरा रहे हमलावर ने पुलिस की गोलियों से मारे जाने से पहले अपनी पत्नी से कहा था कि वह खुदा का संदेशवाहक है। मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी पत्राजाया के पुलिस प्रमुख अब्दुल रजाक मजीद ने बताया कि 47 वर्षीय बेरोजगार खलील अफंदी अब्दुल हमीद के बारे में विश्वास किया जाता है कि अलग हटकर चलने वाले एक समूह का सदस्य था। उन्होंने कहा, ‘उसकी पत्नी ने पुलिस से कहा था कि वह इमाम मेंहदी या खुदा का संदेशवाहक होने का दावा करता था।’ खलील ने पिछले महीने अपने ब्लाग पर मुसलमानों से अल्लाह के उपदेशों का पालन करने तथा अनैतिक गतिविधियों से दूर हरने की अपील की थी। कल वह और 28 साल की महिला मुहदलिना जबर्दस्ती उस परिसर में घुसना चाहा जहां प्रधानमंत्री कार्यालय है। दोनों के हाथों में जापानी तलवार थे। जब गार्ड ने उन्हें रोका तब उन्होंने तलवार निकाल लिए और वे परिसर में घुस गए। वहां उन्होंने खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए। रजाक उस समय अपने कार्यालय में थे। पुलिस ने दोनों पर गोलियां चलाईं। खलील मर गया जबकि मुहदलिना का इलाज चल रहा है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:17 AM
जमीयत ने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया आरक्षण, मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी का मसला

नई दिल्ली। देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के शिष्टमंडल ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर आतंकवाद के नाम पर ‘निर्दोष’ मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी बंद करने, बेकसूर साबित हुए लड़कों का पुनर्वास करने, देश में सांप्रदायिक हिंसा को रोकने लिए सख्त कानून बनाने और संसद-विधानसभाओं तथा सरकारी नौकरियों में मुसलमानों को आबादी के मुताबिक आरक्षण देने की मांग उनके समक्ष रखी। जमीयत के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के नेतृत्व में संगठन के शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान मनमोहन सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मुलाकात के बाद मदनी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘हमने प्रधानमंत्री के समक्ष कई मांग रखी हैं। इनमें आतंकवाद के नाम पर निर्दोष मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी का सिलसिला बंद किए जाने, बेकसूर साबित हुए नौजवानों का सही ढंग से पुनर्वास करने, उन्हें फंसाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सांप्रदायिक दंगों को रोकने के लिए जल्द मजबूत कानून बनाने की मांगें शामिल हैं।’’ मदनी ने कहा, ‘‘हमनें संसद, विधानसभाएं, अन्य निर्वाचन संस्थाएं तथा सभी सरकारी क्षेत्रों में मुसलमानों को आबादी के मुताबिक आरक्षण देने की मांग भी प्रधानमंत्री से की है। प्रधानमंत्री ने हमारी बात सुनी और इस पर संजीदगी से गौर करने का भरोसा दिलाया है।’’ मदनी ने कहा, ‘‘हमनें प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी मांगे रख दी हैं। उम्मीद करते हैं कि वह इस पर कदम उठाएंगे। देश का मुसलमान केंद्र सरकार से अपनी भूमिका सही ढंग से निभाने की उम्मीद करता है।’’ जमीयत लंबे वक्त से आतंकवाद के मामलों में कथित तौर पर निर्दोष मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी का विरोध करता रहा है। वह सांपद्रायिक हिंसा को रोकने लिए भी सख्त कानून की मांग भी कर रहा है। जमीयत की कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में भी इसका जिक्र किया गया है। जमीयत प्रमुख ने कहा, ‘‘हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। इसको रोकने के लिए देश में एक सख्त कानून की जरूरत है। ऐसा कानून होना चाहिए जिसमें दंगों को लेकर स्थानीय प्रशासनों की जवाबदेही तय की जाए।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:18 AM
जमीयत ने चिदंबरम और अखिलेश पर साधा निशाना

नई दिल्ली। देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने आतंकवाद के नाम पर ‘निर्दोष’ मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम और सांपद्रायिक हिंसा के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। जमीयत की कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में चिदंबरम और अखिलेश के नाम नहीं लिए गए हैं, लेकिन इशारों-इशारों में ही इन पर हमला किया गया है। बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ‘गृह मंत्रालय और उसके तहत आने वाली एजेंसियां अपने फर्ज से दूर और बेबस नजर आ रही हैं। ऐसा लगता है कि देश को केंद्र सरकार नहीं, बल्कि सांप्रदायिक तत्व चला रहे हैं। यह स्थिति बेहद अफसोसनाक है।’ चिदंबरम को निशाना बनाए जाने के बारे में जमीयत के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा, ‘मैंने पहले चिदंबरम पर निशाना नहीं साधा था, लेकिन अब वह शिवराज पाटिल की राह पर चल रहे हैं तो उनके बारे में हम अपनी राय रख रहे हैं। आतंकवाद के नाम पर एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। चिदंबरम गृह मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।’ जमीयत के प्रस्ताव में मथुरा और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों पर हुए सांप्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा गया है, ‘यह बेहद चिंता की बात है कि उत्तर प्रदेश की सरकार मुसलमानों के जानमाल की हिफाजत करने में नाकाम रही है। राज्य सरकार चार महीने में ऐसा कुछ नहीं कर पाई जिससे लगे कि वह मुसलमानों की भलाई के लिए काम कर रही है।’ उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के संदर्भ में मदनी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मुसलमानों की अहम भूमिका रही है। उनकी (अखिलेश) जिम्मेदारी है कि वह लोगों के जानमाल की हिफाजत करें। अब तक ऐसा नहीं लगा है कि वह इस मामले में गंभीर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अगर यही हालत रही तो आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:18 AM
फेसबुक पर ‘इस्लाम विरोधी’ सामग्री का मुद्दा संसद में उठाएंगे मुलायम

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘फेसबुक’ पर कथित रूप से पैगम्बर मोहम्मद साहब और इस्लाम धर्म के सम्बन्ध में आपत्तिजनक कार्टून और टिप्पणियां डाले जाने पर नाराजगी जाहिर की और मामले को संसद में उठाने का भरोसा दिलाया है। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि पार्टी की मुम्बई इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने फेसबुक पर कथित रूप से इस्लाम विरोधी कुप्रचार के सम्बन्ध में सपा प्रमुख को बताकर उनसे अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके ऐसी हरकतों पर रोक लगवाने की गुजारिश की। चौधरी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने फेसबुक पर कथित रूप से इस्लाम विरोधी सामग्री डाले जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले को संसद में जोरदार तरीके से उठाने और इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत करके कठोर कानून का प्रस्ताव लाने पर बल देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि आजमी ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी फेसबुक पर इस्लाम विरोधी सामग्री डाले जाने की जानकारी देते हुए उनसे भी ऐसे कृत्य रोकने के लिये अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:19 AM
संगमा 14 जुलाई को आयेंगे बिहार

पटना। भाजपा समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा अपने समर्थन जुटाने के अभियान के तहत आगामी 14 जुलाई को बिहार आयेंगे और भाजपा के विधायकों से मुलाकात करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा विधायकों के मत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपने समर्थन में अभियान के तहत पीए संगमा 14 जुलाई को पटना आयेंगे। आगामी 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है। संगमा अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगे और संवाददाताओं से भी बातचीत करेंगे। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में भाजपा के 91 विधायक हैं। संगमा इससे पहले भाजपा शासित गुजरात और मध्यप्रदेश का भी दौरा कर चुके हैं। बिहार में राजग के अन्य घटक दल जदयू ने संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का निर्णय किया है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:19 AM
दूरसंचार पर अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह की बैठक 12 जुलाई को

नई दिल्ली। स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए न्यूनतम सरकारी मूल्य के निर्धारण के मुद्दे पर अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह (ईजीओएम) की पहली 12 जुलाई को होगी। समूह का हाल में पुनर्गठन किया गया है और उसके बाद से इसकी यह पहली बैठक होगी। यह बैठक रक्षा मंत्री ए के एंटनी के साउथ ब्लाक स्थित कार्यालय में होगी। गृहमंत्री पी चिदंबरम समूह के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं और इस सात सदस्यीय समूह में एंटनी भी हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक एंटनी की वरिष्ठता का सम्मान करते हुए उनके कार्यालय में यह बैठक की जाएगी। इस बैठक में 31 अगस्त से पहले होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़े मामलों पर फैसला किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने मौजूदा पुरानी कंपनियों पर एक एकमुश्त अतिरिक्त स्पेक्ट्रम शुल्क लगाने के विवादास्पद प्रस्तावों पर फैसला करने का भी अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है। दरूसंचार संबंधी ईजीओएम की बैठक पांच जून के बाद से नहीं हुई है ।इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री प्रणव मखुर्जी इसके अध्यक्ष थे। मुखर्जी वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे कर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे हैं। पवार को समूह का अध्यक्ष चुना गया था और दो जुलाई को इसकी बैठक होनी थी। लेकिन उन्होंने पूर्व के विवादों को देखते हुए समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी लेने से हाथ जोड़ लिया ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:20 AM
मंत्री का धरने पर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण : उमा

नई दिल्ली। भाजपा की साध्वी नेता उमा भारती ने उत्तराखंड की श्रीनगर पन बिजली परियोजना को जल्द पूरा करने की मांग पर राज्य के पेयजल मंत्री प्रसाद नैथानी के यहां धरने पर बैठने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की ओर से यहां जारी उमा के बयान में कहा गया, ‘केन्द्र और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें हैं। ऐसे में यदि कांग्रेस के किसी मंत्री को धरने पर बैठने की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनती है तो यह दुखद है।’ भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने इस परियोजना का कभी भी विरोध नहीं किया है, केवल गंगा को अविरल तथा निर्बाध और धारी देवी को यथावत बनाए रखते हुए इस परियोजना को पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा, ऐसा कई राज्यों में हुआ है जब आस्था का स्थान बचाकर परियोजनाओं को पूरा किया गया है। श्रीनगर पन बिजली परियोजना में विलंब का कारण इसकी स्वीकृति प्रक्रियाओं में की गई भूलों को बताते हुए उन्होंने कहा कि धारा देवी तीर्थस्थल को बचाने का आंदोलन इसमें देरी की वजह हरगिज नहीं है। यह पूछे जाने पर कि नैथानी के साथ उत्तराखंड से भाजपा के एक विधायक भी धरने पर बैठे हैं, शाहनवाज ने कहा कि इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:20 AM
अराफात को जहर दिए जाने की अफवाहों पर अमेरिका नहीं करेगा प्रतिक्रिया : हिलेरी

हनोई। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अमेरिका यासिर अराफात की मौत की किसी भी नई जांच के नतीजों का इंतजार करेगा और अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं करेगा । वियतनाम में बोलते हुए हिलेरी ने कहा कि दो हफ्तों की विदेश यात्रा के तहत हगले हफ्ते इस्राइल की यात्रा को लेकर वह उत्साहित हैं । उन्होंने संवाददाताओं को आज कहा कि वह इस्राइली नेताओं के साथ पश्चिम एशिया शांति प्रयास सहित कई मुद्दों पर बात करेंगी । फलस्तीनी राष्ट्रपति ने अराफात के अवशेषों को खोद कर निकालने की अनुमति दे दी है। वह उनकी मौत की अंतरराष्ट्रीय जांच चाहते हैं । स्विट्जरलैंड की एक अदालत का कहना है कि उसे अराफात के कथित कपड़ों से जानलेवा रेडियोधर्मी तत्वों के अंश मिले जिसे लेकर फलस्तीनियों के एक वर्ग का कहना हे कि उन्हें जहर दिया गया । हिलेरी ने कहा कि अटकलों से शांति प्रक्रिया को मदद नहीं मिलेगी ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:20 AM
माली में इस्लामवादियों ने मजारें ध्वस्त की

डकार। माली के उत्तरी हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले इस्लामवादियों ने टिम्बूक्टू में प्राचीन दिंगारीबेर मस्जिद के अंदर दो मजारें नष्ट कर दीं। यह प्राचीन मस्जिद विश्व के उन धरोहर स्थलों में एक है जिनके विलुप्त होने की आशंका है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘फिलहाल इस्लामवादी टिम्बूक्टू की दिंगारीबेर मस्जिद की दो मजारों को नष्ट करने में लगे हैं। वे वहां से लोगों को वहां से हटाने और डराने के लिए हवा में गोलियां चला रहे हैं।’ मस्जिद के इमाम के करीबी सूत्र ने कहा, ‘दोनों मजारें मस्जिद की पश्चिमी दीवार से सटी हैं और इस्लामवादियों के पास फावड़ा एवं छेनी हैं और वे मजारों पर प्रहार कर रहे हैं जो मिट्टी की बनी हैं। वे कहते हंै कि वे हर चीज नष्ट कर देंगे।’ यूनेस्को ने शहर के सांस्कृतिक खजानों को संकटापन्न वैश्विक धरोहर स्थलों में शामिल किया था, उसके तुरंत बाद एक जुलाई से इस्लामी संगठन अंसार दीन के लड़ाके उन्हें नष्ट करने में लग गए हैं। प्राचीन मुस्लिम मजारों को इस्लाम में ‘हराम’ यानी निषिद्ध करार देते हुए अंसार दीन करीब सात बुजुर्ग हस्तियों की मजारें ध्वस्त करने में जुटा है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:22 AM
प्रणव का संप्रग-2 सरकार पर टिप्पणी करने से इंकार

नई दिल्ली। कांग्रेस और सरकार के लिए हाल तक संकट मोचक माने जाने वाले प्रणव मुखर्जी ने संप्रग-2 सरकार के बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए प्रणव मुखर्जी ने करीब एक पखवाडा पहले केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘मैं कैसे कह सकता हूं कि क्या चीज अधूरी है। मैं अब यह नहीं कह सकता।’ 77 वर्षीय कांग्रेस के दिग्गज नेता ने बातचीत की शुरूआत में ही कह दिया कि वह आज पत्रकारों को हार्ड न्यूज देने में असमर्थ हैं क्योंकि अब वे सरकार या पार्टी में नहीं हैं। वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाये कि क्या राष्ट्रपति पद के चुनाव में वे लोकसभा सदस्य के नाते मतदान कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कानूनी जानकारों से पता करना होगा। अपने लंबे राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए मुखर्जी ने बताया कि जुलाई महीने में ही पहली बार 1964 को राज्यसभा के लिए चुनकर आये थे और तब से वह सक्रिय हैं और कांग्रेस एवं सरकार की ओर से मीडिया से मुखातिब होते रहे हैं। मुखर्जी ने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी पी ए संगमा के खिलाफ भी कोई टिप्पणी करने से इंकार किया जिन्होंने मुखर्जी के बारे में व्यक्तिगत हमले शुरू किये हैं । मुखर्जी ने कहा हर व्यक्ति की अपनी धारणा होती है । वे उसके अनुरूप चलते हैं । प्रणव मुखर्जी ने तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी से समर्थन के लिए भी कोई नयी अपील नहीं की । उन्होंने कहा, ‘मुझे जो कुछ भी कहना था, मैं पहले ही कह चुका हूं ।’ ममता ने प्रणव की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं किया है । यह पूछे जाने पर कि उनके गृह राज्य में उनकी उम्मीदवारी को कितना समर्थन मिलेगा, मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी के प्रति पहले ही समर्थन दिया है वे अपना समर्थन जारी रखेंगे । जब उनसे पूछा गया कि चार दशकों तक लगातार रात-दिन राजनीतिक के रूप में जीवन बीताने के बाद क्या वे राष्ट्रपति भवन में ‘बोर’ नहीं होंगे, उन्होंने कहा, ‘यह सवाल है, जिसका भविष्य ही उत्तर दे सकता है । एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह कई चीजों की कमी महसूस करेंगे और अनेक चीजे प्राप्त करेंगे । यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रचार के लिए बिहार जायेंगे, उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वह प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्रपति के रूप में स्वागत करने के लिए तैयार हैं । नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड पहले ही उन्हें समर्थन दे चुकी है। प्रसन्नचित दिख रहे प्रणव ने सभी संवादददाताओं से बारी-बारी से हाथ मिलाया और अभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति चुन लिये जाते हैं, तो उनकी संसद की सदस्यता समाप्त हो जायेगी और एक नयी पारी की शुरूआत होगी। मुखर्जी के चुनाव प्रबंधकों ने बताया कि संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी गठबंधन के सांसदों के लिए 17 या 18 जुलाई को एक रात्रिभोज का आयोजन करने की योजना बना रही हैं। वह झारखंड के सांसदों विधायकों के बीच प्रचार के लिए 12 जुलाई को रांची जायेगें, जबकि 13 जुलाई को वह महराष्ट्र और 15 जुलाई को जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के सांसदों विधायकों से मुलाकात करेंगे। मुखर्जी ने ने 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद 30 जून को चेन्नई से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था। मुखर्जी ने अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल का दौरा किया था और आज वह उत्तराखंड की यात्रा के सिलसिले में देहरादून गये थे। मुखर्जी ने सभी सांसदों एवं विधायकों को पत्र लिख कर राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनसे अपने लिए समर्थन मांगा है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:22 AM
ओलंपिक में सानिया की मैनेजर होगी मां नसीमा

नई दिल्ली। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की मां नसीमा मिर्जा लंदन ओलंपिक में भारत की दो सदस्यीय महिला टेनिस टीम की मैनेजर होंगी। इसकी घोषणा आज की गयी। नसीमा को मैनेजर नियुक्त करने का फैसला अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) कार्यकारिणी की एक जुलाई की बैठक में किया गया। नसीमा इससे पहले फेड कप और एशियाई खेलों में भी भारतीय महिला टीम के साथ जा चुकी हैं। वह हाल में संपन्न फेड कप और ग्वांग्झू एशियाई खेलों में भी टीम की मैनेजर थी। एआईटीए की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘उनके अपार अनुभव को देखते हुए और ओलंपिक टीम में भारत की दो महिला खिलाड़ियों के होने के कारण उन्हें सानिया और रश्मि चकवर्ती की भारतीय महिला टीम की देखरेख के लिये उपयुक्त माना गया।’ विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ओलंपिक गांव में उनके ठहरने से अतिरिक्त लाभ मिलेगा क्योंकि वह दबाव वाली प्रतियोगिता की जरूरतों को समझती हैं और जानती हैं कि खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक विश्राम देना कितना महत्वपूर्ण हैं।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:23 AM
मार्क बाउचर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

लंदन। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर ने समरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान आंख में गहरी चोट लगने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया । कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इसका खुलासा किया । बाउचर की आंख का आपरेशन हुआ । उन्हें टांटन में अभ्यास मैच के पहले दिन चोट लगी थी जब स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर जमाल हुसैन बोल्ड हो गए । बाउचर ने हेलमेट की जगह कैप पहनी हुई थी और वह स्टम्प के ठीक पीछे थे । वह चोट लगते ही मैदान पर गिर पड़े और उनकी आंख से लगातार खून निकल रहा था । आपरेशन के बाद वह स्वदेश लौट जायेंगे । बाउचर के बयान को स्मिथ ने पढा जिसमें कहा गया था ,‘मैने कभी सोचा नहीं था कि अभी संन्यास का ऐलान करूंगा लेकिन हालात बिल्कुल बदल गए हैं । मैं पिछले 24 घंटे में मेरा साथ निभाने वाले सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं ।’ बाउचर ने 147 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 532 कैच और 23 स्टंप आउट किये। इसके अलावा उन्होंने पांच शतकों की मदद से 5515 रन भी बनाये। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं। बाउचर ने 295 वनडे में 4686 रन बनाये तथा 403 कैच और 22 स्टंप आउट किये।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:23 AM
बाउचर को हेलमेट पहनना चाहिए था : सबा करीम

नई दिल्ली। आंख की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मार्क बाउचर का दर्द यदि भारतीय क्रिकेट में कोई अच्छी तरह से समझ सकता है तो वह पूर्व विकेटकीपर सबा करीम हैं। सबा करीम की आंख पर भी एशिया कप के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वह आगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाये थे। बाउचर के साथ घटी दुर्घटना के बारे में करीम ने कहा, ‘यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उसकी स्थिति को समझ सकता हूं क्योंकि मैं भी इस तरह की स्थिति से गुजरा हूं। शुरू में तो मेरे लिये इसे स्वीकार करना बहुत मुश्किल था।’ भारत की तरफ से एक टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाले करीम ने हैरानी जतायी कि बाउचर ने हेलमेट क्यों नहीं पहना था। उन्होंने कहा, ‘मुझे हैरानी कि उसने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि आजकल सभी विकेटकीपर ऐसा करते हैं। काउंटी टीम के खिलाफ मैच होने के कारण वह लगता है कि इसके प्रति गंभीर नहीं थे। लेकिन इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज जिसको बहुत अधिक उछाल मिल रही थी, विकेटकीपर को सतर्क रहने की जरूरत थी। वह बेहतरीन विकेटकीपर था और उसके साथ ऐसा होने से काफी दुख हो रहा है।’ करीम ने अपनी और बाउचर की चोट की तुलना करते हुए कहा, ‘मैं समझता हूं कि बाउचर वापसी करेगा, क्योंकि उनके आंख के सफेद वाले हिस्से पर गिल्ली से चोट लगी। मेरे रेटिना पर चमड़े की गेंद से चोट लगी थी। आपरेशन के बाद मैं उस आंख से नहीं देख पाया।’ उन्होंने कहा, ‘उसने 999 शिकार किये ओर वह 150 टेस्ट मैच से केवल तीन मैच पीछे था। यह विकेटकीपर के लिये बेजोड़ उपलब्धि है। एक चैंपियन खिलाड़ी के करियर का यह बेहद दुखद अंत है।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:24 AM
महंगी पड़ी फेरारी की सवारी, जब हुई दुनिया की सबसे महंगी कार दुर्घटना

लंदन। ‘फेरारी की सवारी’ का नाम दुनिया की सबसे महंगी कार दुर्घटना में शामिल हो गया है । चौंकिए मत, हम हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म की बात नहीं कर रहे बल्कि असल फेरारी की बात कर रहे हैं । दरअसल हुआ यूं कि अमेरिका में 2 करोड़ पाउंड (तकरीबन 170 करोड़ रूपये) की क्लासिक फेरारी चला रहा एक व्यवसायी दुर्घटना का शिकार हुआ । इसे दुनिया का सबसे महंगा कार हादसा माना जा रहा है । अरबपति क्रिस्टोफर कॉक्स फेरारी 250 जीटीओ में अपनी पत्नी एन के साथ जा रहे थे । मध्य फ्रांस में हुई इस दुर्घटना में एन का पांव टूट गया । कॉक्स फेरारी 250 जीटीओ की 50वीं सालगिरह में हिस्सा ले रहे थे । इस इतालवी स्पोर्ट्स कार को मोटरिंग जगत का पिकासो कहा जाता है । डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया कि दो करोड़ पाउंड से ज्यादा की कीमत वाली इन कारों की कुल संख्या महज 39 है ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:25 AM
भारत में शूटिंग करना शानदार एहसास : क्रिश्चियन बेल

नई दिल्ली। आगामी बैटमैन फिल्म ‘द डार्क नाइट राइजिस’ की शूटिंग भारत में शुरू हो गयी और फिल्म के कलाकार क्रिश्चियन बेल का कहना है कि प्रचंड गर्मी के बावजूद यहां शूटिंग करना शानदार रहा। बैटमैन श्रृंखला की तीसरी फिल्म की शूटिंग मेहरानगढ, जोधपुर में हुई और बेल का कहना है कि स्थानीय लोगों को लगा कि फिल्म की इकाई सनकी है। बेल ने कहा कि स्थानीय लोगों का लगा कि हम पागल हैं। हम जबर्दस्त गर्मी में काम कर रहे थे। मुझे लगता है कि पूरे माहौल में प्रचंड गर्मी ने काफी कुछ जोड़ दिया। इसको शामिल करके अलग-अलग जगह पर जाना अच्छा रहा। इसने इसे साहसिक कार्य बना दिया। फिल्म के निर्माता एम्मा थामस ने कहा कि हमने सुदूरवर्ती इलाके में फिल्म का एक दृश्य शूट किया है। हम वहां बहुत छोटे दल के साथ गये थे और वहां फिल्म की शुरूआत करना अच्छा रहा।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:26 AM
हिटलर की मर्सीडीज कार का पता चला

लंदन। न्यूजर्सी का एक आटो डीलर यह जानकर चकित रह गया कि आनलाइन शॉपिंग स्टोर ढूढते समय उसने जो विंटेज कार खरीदी वह 1942 में एडोल्फ हिटलर कैंप के लिए बनायी गयी थी। दरअसल आटोडीलर जेनोप टुन्सर एक विंटेज कार की मरम्मत कर रहा था और उसने उसके कलपुर्जे के लिए मर्सीडीज को फोन किया । जब उसने कंपनी को उस वाहन का सीरियल नंबर बताया तब (कंपनी का) जवाब ‘वह तो हिटलर की कार है।’ मर्सीडीज ने इस बात की पुष्टि की कि यह कार असली है और उन आठ कारों में एक है जो खासकर नाजी अधिकारियों के लिए बनायी गयी थी। 1942 की मर्सीडीज 320 कैब्रियोलेट डी कार उस बेड़े का हिस्सा थी जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बनायी गयी थी। डेली मेल की खबर के यह कार संभवत उसके किसी एक जनरल की थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:26 AM
यूनिकोड अनुकूल प्रारूप में असमिया के इस्तेमाल के लिए सॉफ्टवेयर

तेजपुर (असम)। असम के दो वैज्ञानिकों ने यूनिकोड अनुकूल प्रारूप में असमिया भाषा के इस्तेमाल के लिए ‘लुइटपैड’ नाम का सॉफ्टवेयर विकसित किया है। नवनाथ सहरिया और किशोरी मोहन कुंवर द्वारा विकसित यह सॉफ्टवेयर असमिया भाषा में लिखने के लिए डिजाइन किया गया है। यह व्यक्तिगत वर्णों के स्वर विज्ञान की बजाए शब्द के स्वर विज्ञान पर आधारित असमिया पाठ लिखने की सुविधा देता है। असमिया भाषा के संदर्भ में कंप्यूटर आधारित भाषा से जुड़े शोधकर्ता सहरिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह यूनिकोड के अनुकूल है और इसके एकीकृत शब्दकोश में नए शब्दों को जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है। कंप्यूटर साइंटिस्ट और शोधकर्ता कुंवर ने कहा कि लुइटपैड स्वचालित रूप से पहले कुछ अक्षर टाइप करने के बाद खुद ही शब्द बता देता है जिससे कि वर्तनी की गलती से बचा जा सकता है। शोधकर्ता युगल ने कहा कि लुइटपैड माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और लिनक्स आपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल काम कर सकता है और कंप्यूटर पर असमिया में लिखने में होने वाली सभी दिक्कतों को दूर करने में सक्षम है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:27 AM
खाड़ी में मिला छठी शताब्दी का गिरजाघर

त्रिशूर। हाल ही में खाड़ी में खुदाई के दौरान छठी शताब्दी का एक गिरजाघर मिला है जिसे पादरियों ने क्षेत्र में इस्लाम के प्रसार के बाद 750 ईस्वी में छोड़ दिया था । यूनिवर्सल ‘एसीरियन चर्च’ के सीनियर मेट्रोपॉलिटन मार अप्रेम ने आज यह जानकारी दी। अबू धाबी के ‘सर बानी यस आईलैंड’ स्थित नेस्टोरियन गिरजाघर के अवशेषों को देखने के बाद अप्रेम का कहना है कि इस खोज का ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि खाड़ी क्षेत्र में एक इकलौता ईसाई धार्मिक स्थल है । अप्रेम 21 जून को इस गिरजाघर को देखने गए थे । यह दौरा भारत और यूएई के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा था । इतिहासकारों का कहना है कि माना जा रहा है कि खाड़ी क्षेत्र में 600 से 750 ईस्वी के दौरान यह ‘नेस्टोरियन चर्च’ का महत्वपूर्ण गिरजाघर था । ‘नेस्टोरियन चर्च’ को पूर्व में ‘एसीरियन चर्च’ के नाम से जाना जाता है ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:28 AM
नई सोच के साथ काम करने वालों की मदद के लिए भारत, अमेरिका की नई पहल

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने बुनियादी शिक्षा और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों समेत विकास से जुड़े अनेक मुद्दों पर नयी सोच के साथ काम करने वाले लोगों को आर्थिक मदद के लिहाज से आज संयुक्त पहल शुरू की है। इस संयुक्त पहल को ‘मिलेनियम अलायंस’ नाम दिया गया है, जिसमें प्रभावी और किफायती समाधानों के लिए भारत में विकसित प्रौद्योगिकियों का भी परीक्षण किया जाएगा, जिन्हें अन्य विकासशील देशों, खासकर अफ्रीका में उपयोग में लाया जा सकता है। इस परियोजना में प्रमुख तौर पर बुनियादी शिक्षा, जल और स्वच्छता, परिवार नियोजन, मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य, कृषि और स्वच्छ उर्जा पर ध्यान दिया जाएगा। अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल ने यहां कहा कि अलायंस नयी सोच के साथ काम करने वाले लोगों को तकनीकी सहायता समेत जरूरी संसाधन मुहैया कराएगा और शेयरों, कर्ज तथा अन्य पूंजी संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि अलायंस भारत की भूमिका को वैश्विक नवाचार प्रयोगशाला के तौर पर मान्यता देती है जिसमें विकास से जुड़ी नयी सोच का परीक्षण किया जा सकता है, उसे विकसित किया जा सकता है, मापा जा सकता है। प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के सचिव हरकेश मित्तल ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत ने इस परियोजना के लिए 50 लाख डॉलर का योगदान दिया है वहीं यूएसएड ने 75 लाख डॉलर की सहायता दी है।’’ उन्होंने कहा कि इस अलायंस में एक साझेदार फिक्की भी है जिसकी मदद से अगले 12 महीने में कोष को पांच करोड़ डॉलर तक पहुंचाने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:28 AM
जेट एयरवेज 37 परिवारों को डिज्नीलैंड की सैर कराएगी

मुंबई। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज 37 परिवारों को हांगकांग डिज्नीलैंड रिजार्ट की सैर कराने जा रही है। इसके लिए जेट एयरवेज ने अपने विमान बोइंग 737-800 को डिज्नी के मिकी माउस, मिनी माउस, डोनाल्ड डक, डेजी जैसे चरित्रों से सजाया है। जेट एयरवेज ने डिज्नी चैनल पर ‘जेट सेट गो’ अभियान शुरू किया था जिसके लिए देशभर से 60 लाख प्रविष्टियां आईं और इसमें विजेता घोषित किए गए 37 बच्चों और उनके परिजनों को डिज्नीलैंड की सैर कराई जा रही है। डिज्नी किड्स नेटवर्क के कार्यकारी निदेशक विजय सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हमारी कोशिश बच्चों को दुनिया की बेहतरीन कहानियां सुनाने और उन्हें अनूठे अनुभव कराने की है जिसके लिए हमने जेट सेट गो पहल की।’ जेट एयरवेज के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) मनीष दुरेजा ने कहा, ‘हम इस अनूठी पहल के जरिए बच्चों और उनके परिवारों को एक रचनात्मक और यादगार अनुभव देने के लिए डिज्नी के साथ गठजोड़ कर काफी खुश हैं। हम भविष्य में जेटकिड्स के लिए इसी तरह के और अवसर पैदा करने की संभावना तलाशेंगे।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:28 AM
सीबीआई ने रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

देहरादून। योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पासपोर्ट के लिए कथित फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के मामले में यहां एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि बालकृष्ण ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज पेश किए । उन्होंने ऐसा कर पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया । सीबीआई सूत्रों ने यहां कहा कि एजेंसी ने नेपाल सरकार से भी बालकृष्ण की राष्ट्रीयता संबंधी ब्यौरा देने का आग्रह किया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है । कोई सूचना नहीं मिलने पर सीबीआई ने मामले में अपनी जांच के आधार पर विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर कर दिया है ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:29 AM
कांग्रेसी नेताओं को अपने नेतृत्व की ‘दिशाहीनता’ का भय लगा है सताने : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने कहा कि कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से साफ हो गया है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के शीर्ष में रहने के बावजूद कांग्रेस में नेतृत्व की कथित दिशाहीनता का भय उसके नेताओं को सताने लगा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘जब भविष्य के नेता के रूप में राहुल गांधी के पास कोई स्पष्ट सुसंगत सोच नहीं होने की पुष्टि सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा की जा रही है तो फिर मैं कांग्रेस के लिए सिर्फ शुभकामना ही व्यक्त कर सकता हूं ।’ उन्होंने दावा किया कि जब संप्रग का कोई वरिष्ठ मंत्री पुष्टि कर रहा है कि कांग्रेस ‘दिशाहीन’ है तो फिर यह पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की कार्यप्रणाली पर भी एक टिप्पणी है। भाजपा के अन्य प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘हम खुर्शीद के उस बेबाक बयान का समर्थन करते हैं जिसमे कहा गया है कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के शीर्ष में रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी विचारधारात्मक दिशाहीनता का शिकार है। विपक्ष और कांग्रेस के सहयोगी दल पहले से ही यह बात कहते आ रहे थे और अब स्वयं देश की इस सबसे पुरानी पार्टी के भीतर से ऐसी आवाजे आने लगी हैं।’ उन्होंने खुर्शीद के बयान पर चुटकी ली, जिसमें कथित रूप से कहा गया है कि लोगों ने राहुल गांधी के विचारों का केवल संक्षिप्त रूप (कैमियो) देखा है। शाहनवाज ने कहा, ‘खुर्शीद को इस अंधेरे में राहुल टिमटिमाते जुगनू नजर आ रहे हैं लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव में वह पहले ही अपने आप को असफल नेता साबित कर चुके हैं।’ एक राष्ट्रीय दैनिक में प्रकाशित इंटरव्यू में खुर्शीद ने कथित रूप से कहा है कि कांग्रेस को त्रस्त कर रही समस्याओं की जड़ में इसकी अगली पीढी के नेता राहुल गांधी की ओर से ‘वैचारिक दिशा निर्देश’ की कमी है। अखबार के अनुसार खुर्शीद ने ये भी कहा है, ‘अब तक हमने युवक कांग्रेस के चुनावों का लोकतंत्रीकरण करने जैसे मामलों में ही उनके (राहुल) चिंतन और विचारों की झलक ही देखी है, लेकिन उन्होंने इन सबको किसी बड़ी घोषणा के रूप में पेश नहीं किया है। यह इंतजार का समय है।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:30 AM
सब इन्स्पेक्टर से बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में कांस्टेबल गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर शहर में एक महिला पुलिस उप निरीक्षक के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश करने को लेकर एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कांस्टेबल रविन्द्र कुंअर ने रूद्रपुर कोतवाली के पास स्थित उसके घर में रविवार की रात उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। रूद्रपुर कोतवाली में ही ये दोनों पदस्थापित हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:30 AM
भारत ने 12.8 लाख डालर में गांधी से जुड़ी महत्वपूर्ण सामग्री खरीदी

लंदन/नई दिल्ली। महात्मा गांधी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों और तस्वीरों को भारत ने 12.8 लाख डालर में खरीद कर उन्हें नीलाम होने से बचा लिया। इनमें बापू के वास्तुकार मित्र हर्मन कालेनबाख के साथ विवादास्पद संबंध पर भी दस्तावेज एवं तस्वीरें हैं। गांधीजी के करीबी मित्र और जर्मन यहूदी बडी बिल्डर कालेनबाख से संबद्ध ये अभिलेख आज नीलाम होने वाले थे लेकिन भारत सरकार एवं नीलामी घर के बीच पर्दे के पीछे वार्ता के बाद इसे रद्द कर दिया गया। कालेनबाख के परिवार के सदस्यों ने भारत को इन दुर्लभ दस्तावेज हासिल करने में मदद की। ये दस्तावेज अब नई दिल्ली में भारतीय अभिलेखागार में रखे जाएंगे। विदेश मंत्रालय, भारतीय अभिलेखागार के साथ विचार विमर्श के बाद तीन पक्षों - भारत सरकार, सोथबी तथा कालेनबाख की भतीजी इसा सारिद के बीच समझौता हुआ। संस्कृति मंत्री कुमारी सैलजा ने नई दिल्ली में बताया, ‘खरीदी गयी सामग्री भारतीय अभिलेखागार में रखी जाएगी।’ सारिद परिवार ने इस अमूल्य खजाने का दाम 50 लाख डालर रखा था, लेकिन अंतत: 12.8 लाख डालर का भुगतान किया गया। एक बयान में बताया गया है कि 825, 250 पाउंड :12.5 लाख डालर: का भुगतान सोथबी को किया गया । अभिलेखागार को शोधकर्ताओं और इतिहासकारों के लिए बेहतरीन संसाधन माना जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय के विशेषज्ञों के एक दल ने हाल में इन दस्तावेजों की जांच की थी, जिन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से संरक्षित किया हुआ बताया था। इन दस्तावेजों में कई ऐसे पत्र भी शामिल हैं जो गांधी और कालेनबाख के बीच विवादित रिश्ते पर प्रकाश डालते हैं। जब गांधी दक्षिण अफ्रीका में थे तब कालेनबाख उनके बेहद करीबी मित्र थे। सोथबी ने कहा, ‘यह दो व्यक्तियों के बीच की महत्वपूर्ण दोस्ती (जिसके बारे में अकसर गलत समझ लिया जाता है) के लिए सूचनापरक है और गांधी के लिए महत्वपूर्ण जीवनकथा स्रोत है।’ इन दुर्लभ सामग्रियों में बेहद मुश्किल में फंसे गांधीजी के पहले पुत्र हरिलाल के मर्मस्पर्शी पत्र, उनके दूसरे पुत्र मणिलाल के कालेनबाख के साथ गहरे संबंध, और उनके तीसरे पुत्र रामदास के बारे महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं। नयी दिल्ली में सैलजा ने कहा कि भारत सरकार राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ी इन अभिलेख सामग्रियों को बहुत महत्व देती है। इससे पहले राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक मुशीरूल हसन की अगुवाई में पांच सदस्यीय समिति इन सामग्रियों की प्रामाणिकता एवं ऐतिहासिक मूल्य की जांच करने के लिए लंदन भेजी गयी थी। लंदन में सोथबी ने कहा कि यह सौदा निजी लेनदेन के तहत किया गया। उसने कल जारी एक बयान में कहा था कि वह यह घोषणा करते हुए बहुत खुश है कि गांधी-कालेनबाख अभिलेख एक निजी सौदे में भारत सरकार को बेच दिया गया है। इन अभिलेखों की पहले 10 जुलाई 2012 को नीलामी होनी थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:31 AM
चीनी किसान ने पाले छह हजार मगरमच्छ

बीजिंग। एक चीनी किसान ने मगरमच्छ पालन शुरू किया और जल्द ही उसके पास छह हजार मगरमच्छों का जखीरा हो गया, जो देश का सबसे बड़ा निजी फार्म है। याओ शाओजुन ने मगरमच्छ पालन का यह सिलसिला 2004 में मगजियांगसू प्रांत के फुनिंग शहर में शुरू किया। चाइना डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार शाओजुन ने 36 सियामी मगरमच्छ खरीदे थे ओर अब उसके पास 6,199 मगरमच्छ हैं। उसके फार्म के सबसे बड़े मगरमच्छ का वजन 350 किलोग्राम है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:44 AM
बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

सतना। प्रदेश के सतना जिला मुख्यालय में रहने वाली 15 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय के धवारी इलाके में रहने वाली इस बालिका को युवक चट्टान सिंह गत एक जुलाई को फहला फुसला कर दिल्ली ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह युवक बाद में बालिका को दिल्ली में छोड़कर भाग गया। पीड़ित बालिका किसी तरह सतना पहुंची और कल परिजनों के साथ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरूकर दी है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:50 AM
सदानंद गौड़ा ने इस्तीफा दिया, समर्थकों ने रोकने का प्रयास किया

बेंगलूरु। कर्नाटक में जगदीश शेट्टार के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के एक दिन बाद डी.वी. सदानंद गौड़ा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें पद छोड़ने से रोकने का प्रयास किया। कुछ मंत्रियों के साथ गौड़ा ने राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। गौड़ा ने राज्यपाल को शेट्टार को भाजपा विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बारे में जानकारी दी। राजभवन जाने के लिए जब गौड़ा अपने आवास से बाहर आए तो उनके समर्थकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और नारेबाजी की। समर्थकों की मांग थी कि वह अपने पद पर बने रहें। कुछ समर्थक उनकी कार के आगे सड़क पर लेट गए। पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया। गौड़ा ने अपने समर्थकों से शांत रहने को कहा और बाद में कहा कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं। गौड़ा के समर्थक राज भवन के बाहर भी एकत्र हुए थे, लेकिन पुलिस के दखल के बाद उनके आगे बढ़ने का रास्ता साफ हुआ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:51 AM
सज्जन कुमार के खिलाफ मुकदमे पर रोक

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायलय ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार के खिलाफ चल रहे मुकदमे पर बुधवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम और न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान की खंडपीठ ने सज्जन कुमार की याचिका पर निचली अदालत को इस मामले में 27 जुलाई तक कार्यवाही नहीं करने के निर्देश दिए। दिल्ली उच्च न्यायालय ने तीन जुलाई को सज्जन कुमार की याचिका पर सुनवाई के दौरान निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। उच्च न्यायालय में 27 जुलाई को ही सज्जन कुमार की याचिका पर आगे सुनवाई होने की संभावना है। सज्जन कुमार विभिन्न जांच आयोगों के समक्ष सिख विरोधी दंगों की गवाह जगदीश कौर के बयान और हलफनामे का अपने बचाव के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सज्जन कुमार की याचिका का जोरदार तरीके से विरोध किया। जांच ब्यूरो का तर्क था कि यह निचली अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई में विलंब करने का तरीका है, लेकिन न्यायालय जांच ब्यूरो की इन दलीलों से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने का आदेश दे दिया।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:51 AM
अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालें : संगमा

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा तथा कुछ अन्य सहयोगी दलों के समर्थित प्रत्याशी पी. ए. संगमा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सांसदों तथा विधायकों से राष्ट्रपति चुनाव में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालने की अपील करते हुए वर्ष 1969 में वी. वी. गिरि की अप्रत्याशित जीत का इतिहास दोहराए जाने की उम्मीद जताई। राजनीतिक लिहाज से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में अपने लिए समर्थन जुटाने आए संगमा ने यहां कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में राजनीतिक आधार पर वोट डालना जरूरी नहीं है। हर व्यक्ति को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1969 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों और विधायकों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डाला था। उस चुनाव में वी. वी. गिरि जीते थे। मुझे उम्मीद है कि 1969 में जो हुआ था वह दोबारा होगा। संगमा ने कहा कि मैं आज उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों से अपील करने आया हूं। राष्ट्रपति का चुनाव राजनीतिक पार्टी के आधार पर नहीं होता, बल्कि यह दलगत भावना से परे होता है। राष्ट्रपति चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी का उम्मीदवार नहीं होता। उन्होंने कहा कि प्रणव मुखर्जी भी कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं हैं। वह तो संप्रग प्रायोजित प्रत्याशी हैं। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है और वह भी मेरी तरह निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राष्ट्रपति भवन को कूड़ाघर (डम्पिंग ग्राउंड): बताए जाने सम्बन्धी अपनी कथित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर संगमा ने कहा कि उन्होंने यह बात कांग्रेस के बारे में कही थी। संप्रग समर्थित उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को एक विफल वित्त मंत्री करार देते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज महंगाई सबसे ज्यादा है, रुपए की कीमत सबसे कम है, भ्रष्टाचार चरम पर है ... इस सबके लिए वित्त मंत्री ही जिम्मेदार होता है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह आपकी अपनी टिप्पणी है, संगमा ने कहा कि आज देश का हर नागरिक यही बात कह रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि उनकी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी से बात हुई है। इसी क्रम में संगमा ने बताया कि शुरू में ममता इस चुनाव में भाग लेने वाली नहीं थीं, मगर बाद में उन्होंने कहा है कि वह चुनाव के कुछ घंटे पहले अपनी रणनीति का खुलासा करेंगी। वर्ष 1969 को दोहराए जाने की उम्मीद जता रहे संगमा से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें कांग्रेस के भीतर किसी ‘सिंडिकेट’ (गुट) से भी समर्थन की आशा है, तो वह हंसते हुए इस सवाल को टाल गए। विदेशी मूल के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाए जाने के विरोध में रहे संगमा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आज भी अपने रुख पर कायम हैं। वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद उनकी बेटी अगाथा संगमा के राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछे जाने पर संगमा ने कहा कि हम किसी के नाम पर चुनाव नहीं जीतते, बल्कि अपनी लोकप्रियता के आधार पर जीतते हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:52 AM
विवादित द्वीप के पास पहुंचे चीन के पोत: जापान

टोक्यो। जापानी तटरक्षक बल का कहना है कि चीन के तीन गश्त पोतों ने क्षेत्रीय तनाव के केन्द्र में मौजूद द्वीपों का रुख किया। यह नया घटनाक्रम दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा सकता है। तटरक्षक बल ने कहा कि पोतों ने तड़के पूर्वी चीन सागर के मौजूद द्वीपों के आस पास जापानी जल क्षेत्र में प्रवेश किया। इन तीन चीनी पोतों की पहचान ‘युझेंग 35001’, ‘युझेंग 204’ और ‘युझेंग 202’ के रूप में हुई है। तटरक्षक बल ने कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि ये पोत हमारे जल क्षेत्र को तुरंत छोड़कर चले जाएं। उन्होंने कहा कि यह बात राजनयिक माध्यम से विदेश मंत्रालय को भी बता दी गई है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब द्वीपों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। यह क्षेत्र मछली उत्पादन और खनन के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है। टोक्यो कह चुका है कि वह द्वीपों की इस शृंखला को अपने निजी जापानी मालिक से खरीद सकता है। टोक्यो महानगर सरकार का कहना है कि उसने इन्हें खरीदने के लिए देशभर से दान के रूप में 1.63 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बीजिंग ने टोक्यो के इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि जापान का इन द्वीपों को खरीदने का कोई अधिकार नहीं है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:52 AM
द्वीप विवाद पर जापान ने चीन के राजदूत को तलब किया

टोक्यो। जापान ने विवादित द्वीपों की ओर चीन की तीन नौकाओं के गश्त लगाने से बढेþ विवाद के बीच यहां चीन के राजूदत को तलब किया। जापानी तटरक्षक बल ने बताया कि चीन की नौकाएं पूर्वी चीन सागर के द्वीपों के निकट जापानी जल क्षेत्र में प्रवेश कर गईं। पूर्वी चीन सागर को जापान में सेंकाकु कहा जाता है। चीन की नौकाओं के अपने जलक्षेत्र में प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही जापान के विदेश मंत्रालय ने चीन के राजदूत को तलब करके कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ओसामू फुजिमुरा ने बताया कि यह स्पष्ट है कि ऐतिहासिक और कानूनी रूप से यह जापान का क्षेत्र है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:52 AM
निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दी हैं आपत्तियां : प्रणव

भोपाल। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने उनकी उम्मीदवारी के सम्बंध में उठाई गई आपत्तियों पर टिप्पणी से इंकार करते हुए यहां कहा कि सभी बातों को निर्वाचन अधिकारी द्वारा खारिज किया जा चुका है। राष्ट्रपति पद के लिए कांगे्रस तथा अन्य राजनीतिक दलों से समर्थन मांगने आए प्रणव मुखर्जी ने इन दलों विधायकों एवं सांसदों के साथ हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि चूंकि निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी आपत्तियों को निराकरण किया जा चुका है। इसलिए इस बारे में अब उन्हें कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। यह पूछे जाने पर कि विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अनेक आरोप लगाए गए हैं, मुखर्जी ने कहा कि वे कीचड़ उछालने में विश्वास नहीं करते। वे राष्ट्रपति पद के समर्थन के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने समर्थन देने के लिए अन्य दलों के साथ शिवसेना, जदयू, माकपा, बसपा, सपा आदि को धन्यवाद दिया। मुखर्जी बुधवार को भोपाल पहुंचे थे तथा हवाई अड्डे पर स्थानीय कांगे्रस नेताओं सहित चारों धर्म गुरुओं ने अपनी परंपराओं से उनका स्वागत किया। मुखर्जी विमानतल से सीधे होटल पहुंचे, जहां उन्होंने मध्यप्रदेश से विधायकों एवं सांसदों से मुलाकात की। इस अवसर पर बसपा के सात तथा सपा की एक मात्र विधायक ने भी उनसे मुलाकात की।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:53 AM
इसरो के मैसूर सम्मेलन में शामिल होंगे विश्व भर के अंतरिक्ष वैज्ञानिक

बेंगलूरु। कर्नाटक के मैसूर शहर में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से इस सप्ताहंत में आयोजित होने वाले सम्मेलन में 75 देशों के वैज्ञानिक इकट्ठा होंगे। इसरो की ओर से जारी बयान के अनुसार ‘स्पेस-फॉर दी बेनिफिट आफ मैनकाइंड’ शीर्षक से आयोजित होने वाले 39वें ‘साइनटिफिक असेंबली आफ द कमेटी आन स्पेस रिसर्च (सीओएसपीआर)’ में 75 देशों के ढाई हजार से भी अधिक वैज्ञानिक और विद्यार्थी शामिल होंगे। 14 से 22 जुलाई तक इन्फोसिस परिसर के ‘एन. आर. नारायण मूर्ति सेंटर आफ एक्सेलेंस’ में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 630 से भी अधिक सत्र आयोजित होंगे और 3600 से भी अधिक वैज्ञानिक दस्तावेज, रिपोर्ट और पोस्टर पेश किए जाएंगे। इसरो के पूर्व अध्यक्ष एवं फिजिकल रिसर्च लेबोरेट्री (पीआरएल) के अध्यक्ष यू. आर. राव सीओएसपीआर की वैज्ञानिक कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान काउंसिल (आइसीएसयू) ने वर्ष 1958 में अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र की महत्वपूर्ण संस्था के तौर पर सीओएसपीआर की स्थापना की थी। इस सम्मलेन में इसरो के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की दृष्टि पर प्रकाश डालेंगे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:54 AM
शिष्टाचार बनाये रखें संगमा : उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि विपक्ष समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी. ए. संगमा को शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए, क्योंकि वह देश के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उमर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘संगमा ध्यान दें, आप देश के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। क्या शिष्टाचार का पालन नहीं करना चाहिए? हालांकि उमर ने इस मुद्दे पर कोई और विवरण नहीं दिया, लेकिन संभवत: संगमा द्वारा मुंबई में दिए गए बयान की तरफ उनका इशारा था। संगमा ने मुंबई में कहा था कि ‘असफल’ पूर्व वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के लिए राष्ट्रपति भवन को रद्दी की टोकरी तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। संगमा ने कल मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि रायसीना हिल को असफल वित्त मंत्री के लिए रद्दी की टोकरी की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने की घोषणा की है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:54 AM
मध्यवर्ग का नहीं उडाया मजाक - चिदंबरम

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने महंगाई के बारे में अपने विवादास्पद बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने मध्यवर्ग का मजाक नहीं उड़ाया और उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। गृह मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि चिदंबरम अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने से हैरान और क्षुब्ध हैं। उन्होंने अपने बयान में किसी का मजाक नहीं उड़ाया, बल्कि अपनी बेबाक राय जाहिर की थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चिदंबरम ने मंगलवार को बेंगलूरु में प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भारतीय मध्यवर्ग को मिनरल वाटर और आइसक्रीम पर खर्च करने में कोई तकलीफ नहीं होती, लेकिन चावल और गेहूं की कीमत जरा सी भी बढ़ जाए तो वह विरोध करने पर उतर आता है। विज्ञप्ति के मुताबिक चिदंबरम ने यह नहीं कहा था कि मूल्यवृद्धि पर मध्यवर्ग इतना हायतौबा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने यह भी नहीं कहा था कि अगर कीमतें बढ़ने से गरीब किसानों को फायदा होता हो तो इसको लेकर शिकायत नहीं होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत अनेक राजनीतिक दलों ने चिदंबरम के बयान की आलोचना करते हुए इसे जनविरोधी करार दिया था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:55 AM
बहुगुणा ने सितारगंज विधानसभा उपचुनाव जीता
भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड 39954 मतों से हराया

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भाजपा के निकटतम प्रत्याशी को 39954 मतों के रिकार्ड अंतर से हराकर बुधवार को सितारगंज विधानसभा उपचुनाव जीत लिया। अधिकारियों ने कहा कि जीत का यह अंतर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब तक सबसे बड़ा अंतर है। मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी ने कहा कि मतगणना के अंतिम दौर की समाप्ति पर बहुगुणा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत को 39 हजार 954 मतों के अंतर से मात दी। सितारगंज उपचुनाव आठ जुलाई को हुआ था और मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने के लिए इस चुनाव में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। भाजपा विधायक किरन मंडल के बहुगुणा के पक्ष में सीट छोड़ने के बाद यह उपचुनाव हुआ। नतीजा घोषित होने के बाद बहुगुणा ने इतनी बड़ी जीत के लिए सितारगंज की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि अब वह उत्तराखंड विशेष तौर पर सितारगंज के विकास के लिए काम करेंगे। सितारगंज उपचुनाव से पहले काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था और भाजपा ने बहुगुणा का नामांकन रद्द करने के लिए बाकायदा शिकायत दर्ज कराई थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:55 AM
उत्तराखंड विधानसभा में बढा कांग्रेस का संख्या बल

देहरादून। सितारगंज विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करने से उत्तराखंड विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस का संख्या बल बढ़ गया है। 70 सदस्यीय सदन में अब कांग्रेस के विधायकों की संख्या 33 हो गई है। हालांकि, भाजपा उम्मीदवार प्रकाश पंत की हार के साथ पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर 30 तक रह गई है। बसपा के तीन, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) का एकमात्र विधायक और बसपा के तीन विधायक सत्तारूढ़ कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। छह मार्च को हुए चुनाव में खंडित जनादेश आया था। कांग्रेस को 32 और भाजपा को 31 सीटें मिली थीं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:56 AM
लैला खान के घर से मिले छह कंकाल

नासिक। बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान हत्याकांड ने आज उस वक्त एक नया मोड़ ले लिया, जब इगतपुरी जिले में स्थित अभिनेत्री के बंगले के निकट से जांच में जुटी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को एक-एक करके छह कंकाल बरामद हुए। इन कंकालों की बरामदगी के साथ ही अब लैला खान हत्याकांड की उलझी गुत्थी सुलझने की भी उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बंगले के निकट से बरामद छह कंकालों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। पुलिस मामले के मुख्य आरोपी परवेज टाक को भी घटना स्थल पर लेकर आई है, जिसकी निशानदेही पर ये कंकाल बरामद किए गए हैं। परवेज टाक ने ही लैला खान एवं अन्य लोगों को हत्या करने के बाद यहां दफनाया था। उन्होंने बताया कि करीब 200 से 250 पुलिसकर्मी अभिनेत्री के बंगले के आसपास जांच में जुटे हुए हैं। एहतियातन यहां इलाके को सील कर दिया गया है और किसी को भी यहां आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। पुलिस ने कल लैला खान के दो ड्राइवरों को भी कल इगतपुरी से गिरफ्तार किया था। दोनों ड्राइवरों की पहचान जानी गिल्डर और महबूब शेख के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी मूल की लैला खान गायब होने से पहले कथित तौर पर इस बंगले में अपनी मां, पति और दो से तीन अज्ञात लोगों के साथ रह रही थी। हालांकि स्थानीय लोगों में से किसी ने भी लैला खान को यहां नहीं देखा। बताया जा रहा है कि शहर से बेहद दूर सुनसान इलाके में लैला खान ने मानस रिसोर्ट के मालिक से यह बंगला खरीदा था। करीब नौ महीने पहले इस बंगले में अचानक आग लग गई थी। बंगले के चौकीदार मेंगल ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने बाद में यह केस बंद कर दिया था। सूत्रों के अनुसार लैला खान के कुछ संदिग्ध लोगों के साथ संबंधों की बात भी सामने आई है। इससे पहले पता चला था कि पाकिस्तानी मूल की मॉडल लैला सैटेलाइट फोन का उपयोग किया करती थी, जो इस मामले में संदेह को और भी बढ़ाने वाला है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:57 AM
संपत्ति के लिए की लैला खान की हत्या : टाक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान हत्याकांड में आरोपी परवेज टाक ने अपराध शाखा के जांचकर्ताओं के सामने स्वीकार किया है कि लैला की मां शेलीना के अपने दूसरे पति आसिफ शेख को इगतपुरी स्थित फार्महाउस का संरक्षक बनाने के निर्णय की वजह से उसने लैला के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। शेलीना का तीसरा पति टाक जम्मू कश्मीर में एक वन ठेकेदार के तौर पर काम करता था। उसके सम्बंध लश्कर-ए-तैयबा के साथ माने जाते हैं। उसने पूछताछ में बताया कि उसे शेख की शेलीना के साथ बढ़ती नजदीकी पसंद नहीं थी। एक स्थानीय बिल्डर शेख से भी अपराध शाखा ने लैला और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों के अपहरण के मामले में पूछताछ की है। जांचकर्ताओं के करीबी सूत्रों ने बताया कि पिछले साल जब लैला खान का परिवार इगतपुरी के फार्महाउस पर छुट्टियां मनाने गया था तब शेलीना ने टाक को बताया था कि वह शेख को संपत्ति की देखभाल का जिम्मा सौंपना चाहती है। उसने इसके लिए पावर आफ अटॉर्नी भी तैयार करवा ली है। सूत्रों ने बताया कि इसकी वजह से ही कथित हत्याएं हुई। टाक ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने लैला और परिवार के बाकी सदस्यों की हत्या इसलिए की, क्योंकि उन्होंने उसे शेलीना की हत्या करते हुए देख लिया था। जांचकर्ताओं ने कल नासिक जिले के इगतपुरी शहर में इस परिवार के फार्महाउस से छह कंकाल बरामद किए थे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:57 AM
दुनिया की सबसे बूढ़ी बॉडी बिल्डर दादी मां

बाल्टीमोर (अमेरिका)। उम्र के अंतिम पड़ाव में जहां दादी मां, नाती पोतों को किस्से कहानियां सुनाने में व्यस्त हो जाती हैं, वहीं अमेरिका में 75 वर्षीय अर्नेस्टाइन शेफर्ड बॉडी बिल्डिंग (शरीर सौष्ठव) का शौक फरमा रही हैं। दुनिया की सबसे अधिक उम्र की बॉडी बिल्डर शेफर्ड इतनी वर्जिश करती हैं कि जिसे सुनकर युवा भी दांतों तले उंगली दबा लें। खुद को फिट रखने के लिए यह दादी मां रोजाना आधी रात के बाद करीब ढाई बजे उठती हैं और जिम जाने से पहले 16 किलोमीटर की दौड़ लगाती हैं। शेफर्ड ने दुनिया को बता दिया है कि उम्र उनके लिए और कुछ नहीं महज एक संख्या भर है। बॉडी बिल्डिंग चैंपियन शेफर्ड का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। बढ़ती उम्र को अपनी सभी शारीरिक दिक्कतों का जिम्मेदार बताकर सुस्ताने वाले बुजुर्गों और एक्सरसाइज से जी चुराने वालों युवाओं के लिए शेफर्ड 75 साल की उम्र में एक मिसाल कायम कर रही हैं। प्रतिस्पर्धी बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में वे मिस एर्नी के नाम से जानी जाती हैं, जिन्होंने 71 साल की उम्र में ब\डी बिल्डिंग के प्रशिक्षण की शुरुआत की। उनका नाम वर्ष 2010 में दुनिया की सबसे बड़ी उम्र की महिला बॉडी बिल्डिर के रूप में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। शेफर्ड न केवल अपना जीवन इस उम्र में भी सुचारू रूप से जी रही हैं, बल्कि औरों को भी स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:58 AM
चीन ने आनलाइन वीडियो पर बढ़ाई निगरानी

बीजिंग। चीन में इंटरनेट और प्रसारण क्षेत्र का विनियमन करने वाले अधिकारियों ने इंटरनेट साइट और पोर्टल आदि का संचालन करने वाली इकाइयों को कोेई भी ‘वीडियो’ ग्राहकों के लिए नेट पर सुलभ कराने से पहले उसकी बारीकी से जांच परख करने के निर्देश जारी किए हैं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक द स्टेट इंटरनेट इंफोरमेशन आॅफिस और स्टेट एडमिनिशट्रेशन आॅफ रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन ने संयुक्त रूप से एक परिपत्र जारी कर वीडियो सामग्रियों पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है। परिपत्र में कहा गया है कि लोगों द्वारा अश्लील सामग्रियों को लेकर की गई शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। इन सामग्रियों का युवाओं पर नकारात्मक असर पड़ता है। आदेश के मुताबिक जिस आॅनलाइन वीडियो प्रदाता के वेबसाइट पर इस तरह के वीडियो पाए जाएंगे वहीं उसके लिए जिम्मेवार होंगे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:58 AM
पहली बौद्ध समलैंगिक शादी के लिए ताइवान तैयार

ताईपे। ताइवान में दो महिलाओं ने शादी के बंधन में बंधने का निर्णय किया है। अगले महीने होने वाली यह शादी ताइवान की पहली बौद्ध समलैंगिक शादी होगी। समलैंगिक समुदाय ताइवान को ऐसी शादियों को वैधता देने वाला पहला एशियाई समुदाय बनाना चाहते हैं। तीस वर्षीय फिश हुआंग और 30 वर्षीय उनकी साथी यू या-तिंग 11 अगस्त को बौद्ध मठ में मास्टर शी चाओ-हुई से आशीर्वाद लेंगी। हुआंग ने बुधवार को बताया कि हमने पिछले साल ही शादी करने का फैसला किया था। छह साल से एक-दूसरे के साथ रहने के बाद हमने महसूस किया कि अब हमें एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर के लिए साथ निभाने का वादा कर लेना चाहिए। समलैंगिकों का समुदाय वर्षों से ताइवान की सरकार से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग कर रहा है। पिछले साल अगस्त में ताइवान के अब तक के सबसे बड़े समलैंगिक विवाह समारोह में 80 समलैंगिक जोड़े शादी के बंधन में बंधे थे। द्वीप की कैबिनेट ने 2003 में एक ऐसा विवादित विधेयक का मसौदा तैयार किया था जिसमें समलैंगिकों को विवाह करने और समलैंगिक जोड़े को बच्चे गोद लेने की अनुमति को वैध बताया गया था। हालांकि राष्ट्रपति मा यिंग-जेउ ने कहा है कि इससे पहले कि सरकार इस कानून को अमल में लाए, इस पर जनता की सहमति जरूरी है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 01:59 AM
अमेरिकी ने एक नहीं कई किशोरों को बनाया पोर्नोग्राफी कांड का शिकार

इंडियानापोलिस। एक अमेरिकी नागरिक को देश के नौ अलग-अलग राज्यों में दस किशारों को अपने पोर्नोग्राफी कांड का शिकार बनाने का आरोपी ठहराया गया है । उसने वेबकैम के जरिए इन किशारों की यौन गतिविधियों को रिकार्ड किया और उनकी मदद से फिर अश्लील वीडियो बनाए। संघीय अभियोजकों ने बताया कि 39 वर्षीय रिचर्ड फिंकबिनेर ने अपने कुछ आनलाइन पीड़ितों को बताया कि वह दुनिया में शौकिया पोर्नोग्राफी का सबसे बड़ा संग्रह बनाना चाहता था। अमेरिकी अटार्नी जोए हगसेत ने इसे सैंकड़ों बच्चों को नियोजित तरीके से पीड़ित करने की योजना करार दिया है। अमेरिकी जिला अदालत में दाखिल किए गए दस्तावेजों में रिचर्ड पर बाल यौन शोषण के दस आरोप लगाए गए हैं। दो आरोप फिरौती वसूली के और एक आरोप बाल अश्लील सामग्री रखने का है। अभियोजक ने बताया कि यदि रिचर्ड को दोषी करार दिया जाता है तो वह उसके लिए आजीवन कारावास की सजा की मांग करेंगे। रिचर्ड ने जिन बच्चों को शिकार बनाया उनमें नौ लड़के और एक लड़की शामिल थी जिनकी उम्र 12 से 16 साल के बीच थी। उसने अपनी चालाकी के जरिए बच्चों को आॅनलाइन चैटिंग के दौरान यौन गतिविधियां करने के लिए राजी किया और बाद में उनकी वीडियो बनाकर उनके जरिए इन बच्चों को ब्लैकमेल किया।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:00 AM
अफगानिस्तान में सड़क किनारे फटे बम की जांच कर रहा नाटो

वाशिंगटन। सप्ताहंत में सड़क किनारे रखे गए एक बम के बख्तबंद गाड़ी को भेद देने और छह अमेरिकी सैनिकों की हत्या के मामले की नाटो जांच कर रहा है। नाटो यह जानने का प्रयास कर रहा है कि यह एक नया उपकरण है या यह सामान्य से अधिक क्षमता वाला विस्फोटक है। पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने संवाददाताओं को बताया कि नाटो का अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल अभी भी इस मामले की जांच कर है। उन्होंने बताया कि हम लोग जांच पर नतीजों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पूर्वी वारडक प्रांत में बम विस्फोट में किसी एकल घटना में मरने वाले सैनिकों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 19 जनवरी को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अमेरिकी सेना के छह जवानों की मौत हो गई थी। सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में हताहतों की संख्या असामान्य थी और अधिकारियों ने कहा कि यह कहना बहुत जल्दीबाजी होगा कि तालिबान द्वारा लगाए गए उपकरणों के मुकाबले यह विस्फोटक अधिक परिष्कृत था। तालिबान ओमोनियम नाइट्रेट पदार्थ का उपयोग करता है। प्रवक्ता कैप्टन जॉन क्रिबी ने कहा कि शुरूआती संकेतों से पता चलता है कि काफी मात्रा में विस्फोटकों के साथ बम बनाया गया था लेकिन आधुनिक डिजाइन सम्बंधी कोई अक्स दिखाई नहीं देता है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:00 AM
मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को जार्जिया ने सुनाई फांसी की सजा

वाशिंगटन। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के तौर पर चिन्हित एक अफ्रीकी अमेरिकी को 18 जुलाई को अपने साथी कैदी के हत्या के मामले में फांसी की सजा दी जाएगी। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा मानसिक विकलांगों को फांसी की सजा दिए जाने पर लगाई गई रोक के बावजूद वारेन हिल को जार्जिया के दक्षिणी राज्य में मौत की सजा सुनाई गई है। हिल के अटार्नी ब्रैन कम्मेर ने डेथ पेनाल्टी इंफार्मेशन सेंटर की वेबसाइट पर लिखा है कि वारेन हिल के मामले के निष्पादन के दौरान यह पाया गया कि 52 वर्षीय व्यक्ति मानसिक तौर पर अत्यधिक कमजोर नहीं है और उसे छोड़ देना अन्याय होगा। कम्मेर ने जार्जिया में एक और अफ्रीकी अमेरिकी ट्रॉय डेविस को सुनाई गई मौत की सजा के मामले का जिक्र किया। उसे 21 सितंबर को फांसी की सजा दी जाएगी। इस निर्णय के खिलाफ पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन होने शुरू हो गए थे। कम्मेर जार्जिया के अधिकारियों से अनुरोध करेंगे कि वह हिल को क्षमादान दे दें। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2002 में मानसिक रूप से विकलांग कैदियों को फांसी की सजा दिए जाने के खिलाफ फैसला सुनाया था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:00 AM
अफगानी महिलाओं ने हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन

काबुल। अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों की वकालत करने वाले दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रर्दशन हाल ही में एक युवा महिला को कथित तौर पर अवैध सम्बंधों को लेकर सार्वजनिक रूप से गोली मार कर उसकी हत्या किए जाने के विरोध में किया गया। राजधानी काबुल से करीब 100 किमी उत्तर के एक गांव में इस 22 वर्षीय महिला को सार्वजनिक रूप से गोली मारी गई थी। इस घटना पर वहां मौजूद दर्जनों लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की थी। इस घटना के पीछे तालिबान आतंकियों का हाथ बताया गया था और विश्व नेताओं ने इस्लामी चरमपंथियों की कड़ी आलोचना की थी जो पश्चिम समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:01 AM
वेटिकन ने चीन की आलोचना की

बीजिंग। वेटिकन ने उसकी मंजूरी के बिना कैथोलिक बिशप नियुक्त करने पर चीन की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अवैध कृत्य करार दिया है। उधर वेटिकन द्वारा हाल में नियुक्त किए गए बिशपों में से एक को चीन में एक सेमिनारी में हिरासत में रखा गया है। चीन और वेटिकन के बीच पहले से ही खराब चल रहे सम्बंधों में इस ताजा घटनाक्रम से और खटास आने की संभावना है। वेटिकन ने कहा कि वह चीन के गत छह जुलाई को हारबीन में नियुक्त किए गए बिशप जोसेफ युई फुशेंग को मान्यता नहीं देगा। वेटिकन का कहना है कि फुशेंगं को चीन के सरकारी चर्च ने बिशप का दर्जा दिया है जिसे पोप का आशीर्वाद प्राप्त नहीं है। ऐसे में उसे मान्यता देने का कोई मतलब ही नहीं है। वेटिकन ने एक बयान में कहा कि हम चीन में सभी कैथोलिकों और अन्य धर्मगुरुओं से चर्च के सिद्धांतों और परंपराओं की रक्षा करने का आह्वान करते हैं। वेटिकन ने बिना उसकी मंजूरी के बिशप की नियुक्ती को अवैध कृत्य करार देते हुए कहा कि इससे चीन में कैथोलिकों की दुश्वारियां बढेंगी। बिशपों की नियुक्ति पर चीन और वेटिकन में मतभेद हैं। चीन का सरकारी चर्च पोप की सत्ता को चुनौती देता है जबकि वेटिकन का तर्क है कि बिशप नियुक्त करने का अधिकार सिर्फ उसी को है। इस बीच वेटिकन के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पोप से आशीर्वाद प्राप्त एक बिशप थेडियस मा डाकिन को गत शनिवार को शंघाई में पुलिस उठाकर ले गई और उसे एक सेमिनारी में हिरासत में रखा गया है। शंघाई का सहायक बिशप नियुक्त किए जाने के बाद डाकिन ने देश में चर्चों पर नजर रखने वाली सरकारी संस्था कैथोलिक पेट्रियोटिक एसोसिएशन को छोड़ दिया था। सूत्र का कहना है कि डाकिन को शंघाई की शेशन सेमिनारी में हिरासत में रखा गया है और वह रविवार को सामूहिक प्रार्थना में भी शामिल नहीं हुए। चीन में कैथोलिक धर्मावलंबियों की संख्या 80 लाख से एक करोड़ 20 लाख के बीच है और वे सरकारी चर्च तथा कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संचालित चर्च के बीच बंटे हुए हैं। चीन में कम्युनिस्टों के 1949 में सत्ता पर कब्जा करने के बाद से ही चीन और वेटिकन के बीच संबंध विच्छेद हो गए थे। पोप बेनेडिक्ट ने हालांकि चीन में चर्च के दोनों धड़ों को एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित किया था और चीन के साथ कूटनीतिक सम्बंध बहाल करने का भी प्रयास किया था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:01 AM
दुबई में भारतीय ने जीता 10 लाख डॉलर का ड्रॉ

दुबई। दुबई के 130वें ‘मिलेनियम मिलियनेयर’ महोत्सव में 34 वर्षीय भारतीय ने 10 लाख डॉलर का लकी ड्रॉ अपने नाम किया है। इस खुशनसीब भारतीय का नाम जू नांबरोन है। सऊदी अरब की एक निर्माण कंपनी में काम करने वाले इस शख्स ने जो टिकट खरीदा था, उसी के नाम ड्रॉ निकला। नांबरोन 54वें ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने इस महोत्सव में 10 लाख डॉलर का ड्रॉ जीता है। उन्होंने कहा कि मैं इसमें बीते कुछ वर्षों से भाग ले रहा था। मैंने जब इस बार जीतने के बारे में सुना तो लगा कोई मजाक कर रहा है। फोन पर पूरा विवरण सुनने के बाद यकीन हुआ कि मैं करोड़पति बन गया हूं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:04 AM
नवाज और इमरान ने अमेरिका समर्थक सरकार का भरोसा दिया

कराची। पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटेर ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के विपक्षी नेता नवाज शरीफ और इमरान खान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यदि वे 2013 का आम चुनाव जीत गए तो वे उनकी सरकार अमेरिका को पूरा समर्थन देगी। पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मुंटेर के हवाले से कहा कि मैंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष नवाज शरीफ और क्रिकेटर से नेता बने तहरीके तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख इमरान खान दोनों से मुलाकात की है और उन्होने मुझे आवश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी अमेरिका पूरा समर्थन करेगी। उल्लेखनीय है कि ये दोनों ही नेता सार्वजनिक मंचों से अमेरिका की जमकर आलोचना करते हैं। राजदूत ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान का विरोधी नहीं है। अलबत्ता वह चाहता है कि पाकिस्तान स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर बने ताकि वह अफगानिस्तान -पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षित पनाहगाह बनाए आतंकवादियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर सके। मुंटेर ने कहा कि आत्मनिर्भरता से मेरा मतलब है कि पाकिस्तान का नेतृत्व और सेना का उसकी सीमाओं पर पूरा नियंत्रण हो। यह महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान का राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व इन आतंकवादियों को परास्त कर सके और हम इसमें पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। जल्द ही राजदूत के पद से सेवानिवृत्त होने वाले मुंटेर ने कहा कि नाटो आपूर्ति मार्ग खुल जाना ही सबकुछ नहीं है। अमेरिका को पाकिस्तान में आतंकवादियों से अब भी निपटना बाकी है । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को समस्या का नहीं बल्कि समाधान का हिस्सा बनना है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:05 AM
निराशावाद और मनोविकार से पीड़ित है बिदवे का हत्यारा

लंदन। भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के मामले में अदालत में सुनवाई का सामना कर रहे ब्रिटिश नागरिक की जांच करने वाले मनोचिकित्सक का कहना है कि यह व्यक्ति मनोविकार और निराशावाद से पीड़ित है और उसका असामाजिक व्यक्तित्व है। मनोचिकित्सक का कहना है कि आरोपी ने भारतीय छात्र की हत्या आवेग में की। अदालत में सुनवाई के दौरान खुद को ‘मनोरोगी’ बताने वाले 21 वर्षीय कीरन स्टैपलटन पर रक्षा मनोचिकित्सक सांन्या क्रिलजेस ने कई व्यक्तित्व परीक्षण किए। क्रिलकेस ने मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में जारी सुनवाई में सबूत दिए। स्टैपलटन ने गैरइरादतन हत्या की बात स्वीकार की लेकिन हत्या करने से इन्कार किया। बिदवे के माता-पिता इस मामले की सुनवाई में शामिल हो रहे हैं। लैंसेस्टर विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र के 23 वर्षीय छात्र बिदवे की पिछले साल 36 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मनोचिकित्सक ने कहा कि अपनी प्रेमिका के साथ सम्बंध विच्छेद और अपनी बेटी से अलग होने ने स्टैपलटन को बहुत गुस्सैल बना दिया।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:05 AM
लीबिया से इटली जा रहे 54 लोगों की प्यास से मौत

रोम। लीबिया से इटली जाने की कोशिश कर रहे 54 अफ्रीकी प्रवासियों की प्यास से उत्तरी अफ्रीका के तट पर मौत हो गई। पंद्रह दिन की इस यात्रा के दौरान इन लोगों की रबर की नाव धीरे-धीरे पिचक गई और केवल एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया। शरणार्थियों से सम्बंधित संयुक्त राष्टñ की एजेंसी ने इस घटना में जिंदा बचे एकमात्र व्यक्ति के हवाले से यह जानकारी दी है। इरीट्रियाई मूल के इस व्यक्ति को ट्यूनीशिया के तटरक्षक बल ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी रबर की नाव से बचाया था। मछुआरों ने इस नाव को देखा था और इसकी जानकारी तटरक्षक बल को दी थी। जब इस व्यक्ति को बचाया गया तो वह बुरी तरह निर्जलीकरण का शिकार हो चुका था। इस व्यक्ति ने बताया कि उसने अन्य 54 लोगों के साथ जून में लीबिया से इटली जाने की यात्रा शुरू की थी। इन लोगों में आधे इरीट्रिया के थे। उसने बताया कि उनका दल इटली के तट पर पहुंच चुका था लेकिन तेज हवाएं चलने से उनकी नाव वापस आ गई और कुछ दिन समुद्र में भटकने के बाद नाव से हवा निकलनी शुरू हो गई। नाव में पर्याप्त पानी नहीं था जिसके कारण उसमें सवार लोग निर्जलीकरण का शिकार होने लगे। कइयों ने समुद्र का पानी पी लिया जिससे उनकी प्यास और तेज हो गई। अंतत: उन्होंने प्यास से दम तोड़ दिया। उत्तरी अफ्रीका से हर साल हजारों अफ्रीका प्रवासी दक्षिण यूरोप जाने की कोशिश में मारे जाते हैं। इस वर्ष अभी तक 170 लोग मारे जा चुके हैं। इस वर्ष की शुरुआत से अब तक 1300 लोग अफ्रीका से इटली और 1000 लोग माल्टा पहुंच चुके हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:09 AM
जापानी डॉक्टर ने किया गर्भाधान का विवादित परीक्षण

कोबे। जापान के एक डॉक्टर का दावा है कि वह स्त्रियों के कृत्रिम गर्भाधान की क्रिया में अंडाणुओं के तेइसों गुणसूत्रों का परीक्षण लगातार करता रहा है और इस तरह उसने लगातार मेडिकल सोसाइटी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है। जापान की प्रसूति विज्ञान और स्त्रीरोग विज्ञान की सोसाइटी ऐसे परीक्षणों की अनुमति तभी देता है जब पैदा होने वाले बच्चे में किसी गंभीर अनुवांशिक रोग की संभावना हो। ऐसे में पर्यवेक्षकों का मानना है कि इस डॉक्टर का यह काम विवाद पैदा कर सकता है क्योंकि इसका अर्थ यह माना जाएगा कि उसने कुछ जिंदगियों के चुनाव और कुछ जिंदगियों के खात्मे का काम किया। हालांकि ओटानी महिला क्लिनिक प्रमुख टेतसुओ ओतानी का कहना है, इसे जीवन के चुनाव के तौर पर नहीं देखा जा सकता क्योंकि कानूनी तौर पर जब तक गर्भाधान के लिए जरूरी इन अंडाणुओं को महिला के गर्भ में प्रत्यारोपित नहीं किया जाता तब तक उनमें जिंदगी की उपस्थिति नहीं मानी जाती। ओटानी को सोसाइटी से 2002 से 2004 के बीच में भ्रूण का लिंग बताने के लिए परीक्षण करने की वजह से निकाला जा चुका है। उन्होंने 2008 में मेडिकल सोसाइटी के दिशा निर्देशों को निरस्त करने की मांग करते हुए एक मुकदमा दायर कर दिया था। उनका कहना था कि गर्भाधान के लिए अंडाणुओं पर ऐसा नियमन गैरकानूनी है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:09 AM
जापान की पेंग्विन को मिला नया नाम

टोक्यो। जापान में जल जीवशाला से बच निकलने वाली बहुचर्चित एक पेंग्विन को कई महीनों तक नंबर से बुलाए जाने के बाद अब उसको नाम मिल गया है। टोक्यो सी लाइफ पार्क ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि इससे पहले उसे हुमबोल्ट पेंग्विन नंबर 337 के नाम से बुलाया जाता था। इस पेंग्विन का नाम अब ‘सजनामी’ (छोटी लहरें) रखा गया है। इस बात की अब पुष्टि हो गई है कि यह पेंग्विन नर है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:11 AM
लंदन में मृतावस्था में मिली अमीर सोशलाइट

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17309&stc=1&d=1342041061

लंदन। ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में से एक ईवा राउसिंग अपने पश्चिम लंदन स्थित घर में मृतावस्था में मिली और एक व्यक्ति को उनके हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। ब्रिटिश पुलिस ने बताया कि अमेरिका में जन्मी 48 वर्षीय ईवा, हैंस क्रिस्टीन राउसिंग की पत्नी थी और अरबों डॉलर के ट्रैटापैक बिजनेस की वारिस थी। ब्रिटिश पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने सोमवार को मादक पदार्थ रखने के संदेह में एक 49 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उसके बाद लंदन में टोनी बेलग्रेविया नामक व्यक्ति के पड़ोस में इसी सिलसिले में तलाशी ली गई तो उसी दौरान महिला का शव मिला। महिला की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार व्यक्ति ब्रिटिश मीडिया में एक जाना माना नाम है लेकिन पुलिस ने उसके नाम की पुष्टि नहीं की है। स्काटलैंड यार्ड ने मंगलवार को एक बयान में पुष्टि की कि यह शव ईवा राउसिंग का ही है और बताया कि मौत का औपचारिक कारण जानने में असफल रहने के बाद शव का परीक्षण किया जा रहा है। इसमें बताया गया है कि हत्या और गंभीर अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:12 AM
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हिन्दुओं की संपत्ति से जुड़े मुद्दे सुलझाने के निर्देश दिए

इस्लामाबाद। मंदिरों और गुरुद्वारों से जुड़ी संपत्तियों के कुप्रबंधन सम्बंधी आरोपों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों का प्रबंधन देखने वाले बोर्ड को निर्देश दिया है कि देश में हिन्दुओं की संपत्ति से जुड़े सभी विवाद सुलझाए जाएं। सूचना राज्य मंत्री समसाम अली बुखारी ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि हिन्दुओं की संपत्ति के मुद्दे विस्थापित न्यास संपत्ति बोर्ड (ईटीपीबी) के पास मौजूद हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने ये निर्देश जारी किए। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बुखारी ने कहा कि बोर्ड लोगों के उनकी संपत्ति पर कानूनी दावे छीन रहा है और इस वजह से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों में नाराजगी है। अशरफ ने बोर्ड के प्रबंधन को प्रभावित लोगों की संतुष्टि के लिए इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्देश दिया। यह बोर्ड पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों और संपत्तियों का प्रबंधन देखता है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:12 AM
आतंकवादियों ने पाक सैनिकों, सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमला करने की धमकी दी

इस्लामाबाद। तालिबान से जुड़े आतंकवादियों ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना के शिविर पर हुए हमले की तरह सैनिकों तथा सरकारी प्रतिष्ठानों पर और हमले करने की धमकी दी है। पाकिस्तानी सेना के शिविर पर हुए हमले में आठ सैनिक मारे गए थे। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पुलिस को पंजाब प्रांत के गुजरात शहर के पास सोमवार को हुए हमले के स्थल से एक पर्चा मिला है जिसमें चेताया गया है कि अगर अफगानिस्तान जाने वाले नाटो आपूर्ति मार्गों को बंद नहीं किया गया तो आतंकवादियों द्वारा और हमले किए जाएंगे। खुफिया एजेंसी की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि सुरक्षाकर्मियों पर हमले में शामिल प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी सरकारी प्रतिष्ठानों पर और हमले की योजना बना रहे हैं। सोमवार को हुए हमले पर एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि गैरपंजीकृत एक मोटरसाइकिल टाइम बम के साथ पाई गई और हमले के बाद इस बम को निष्क्रिय कर दिया गया। हमले के बाद वहां मौजूद ग्रेनेड फटा लेकिन इससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस को एक पर्चा मिला है जिसमें धमकी दी गई है कि नाटो आपूर्ति मार्ग फिर से खोलने के कारण भविष्य में आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी। कार और मोटरसाइकिलों की मदद से आतंकवादियों के समूह ने सोमवार की सुबह चेनाब नदी के किनारे सेना के शिविर पर हमला किया था जिसमें सात सैनिक और एक पुलिसकर्मी मारे गए थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस अधिकारी सईद वराइच ने कहा कि आतंकवादियों ने पर्चे के जरिए लोगों को आगाह किया है कि वे पुलिस, सुरक्षा बलों और खुफिया विभाग के अधिकारियों से दूर रहें क्योंकि नाटो आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने के कारण पाकिस्तान खासकर पंजाब में हर जगह उनके हमले जारी रहेंगे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:20 AM
अमेरिकी सीनेटरों ने पाकिस्तान को अनुदान देने की सिफारिश की

वाशिंगटन। पिछले साल भर से अमेरिका और पाकिस्तान के सम्बंधों में आई खटास धीरे-धीरे कम हो रही है । अमेरिका के वरिष्ठ सीनेटरों ने पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को जाने वाले नाटो आपूर्ति मार्गों को खोल दिए जाने के बाद उसे एक अरब एक करोड़ डॉलर का अमेरिकी अनुदान दिए जाने पर सहमति जताई है। सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष कार्ल लेविन, डेमोक्रेट डी मिशीगन और एक शीर्ष रिपब्लिकन लिंडसे ग्राहम ने कहा कि अब पाकिस्तान को यह अनुदान दे देना चाहिए। कांग्रेस ने पाकिस्तान में आतंकरोधी अभियानों के लिए अनुदान पर सहमति तो पहले ही दे दी थी लेकिन उसे पिछले छह महीनों तक रोक लिया गया था। सैन्य सेवा समिति के अध्यक्ष कार्ल लेविन, एक डेमोक्रेट नेता डी-मिशीगन और रिपब्लिक नेता लिंडसे ग्राहम का कहना है कि न चाहते हुए भी हमें पैसा देना ही होगा। लेविन ने पत्रकारों को बताया कि वे इसके योग्य नहीं हैं। उन्होंने इस पैसे को कुछ आतंकरोधी कार्रवाइयों में हुए खर्च और हमारे आपूर्ति मार्गों की सुरक्षा के जरिए हासिल किया है। सीनेटरों ने बेशक पाकिस्तान को मदद की वकालत कर दी हो लेकिन एक रिपब्लिकन नेता सेन रेंड पॉल इस महीने के अंत में भविष्य में पाकिस्तान को आर्थिक मदद न देने के लिए मतदान करवाने का दबाव बना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:20 AM
ध्यान बंटने के कारण हुआ हादसा

रोम। कोस्टा कोनकोर्डिया जहाज के कप्तान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि जहाज के इतालवी द्वीप पर हादसे का शिकार होने से कुछ ही क्षण पहले एक फोन आने की वजह से उनका ध्यान बंट गया थ। इस हादसे में यह जहाज डूब गया था और 32 लोग मारे गए थे। फ्रांसिस्को शेत्तिनो ने निजी इतालवी टेलीविजन चैनल 5 के साथ साक्षात्कार में कहा कि यह हादसा एक मामूली हादसा था जिसमें ‘नियति’ ने बड़ी भूमिका अदा की। पिछले सप्ताह आस्ट्रेलिया के एक न्यायाधीश ने शेत्तिनो को घर में नजरबंद रखने के आदेश को रद्द कर दिया था लेकिन कहा था कि मामले की आपराधिक जांच के दौरान उन्हें नेपल्स के समीप अपने गृहनगर में रहना होगा। इस मामले में उन्होंने आपराधिक नरसंहार का आरोपी बताया गया है। उन पर आरोप है कि वह जहाज के डूबने के दौरान उसे छोड़कर चले गए जबकि उस समय कई यात्री जहाज में फंसे हुए थे। इस फोन कॉल के बारे में पूछे जाने पर कप्तान ने कहा कि ध्यान बंटने के लिए मैं अपने आप को दोषी ठहराता हूं। अभियोजन पक्ष का कहना था कि जिस समय जहाज टकराया उससे कुछ ही क्षण पहले वह एक सेवानिवृत्त कप्तान से फोन पर बात कर रहे थे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:21 AM
अरूणाचल मुद्दे का भारत-चीन सम्बंधों पर नहीं होगा असर

कोलकाता। चीन के महावाणिज्य दूत झांग लिझोंग ने कहा है कि अरूणाचल प्रदेश के सीमा मुद्दे को लेकर भारत और चीन के बीच जारी विवादों के बावजूद दोनों देशों के ‘घनिष्ठ तथा सौहार्दपूर्ण’ सम्बंधों पर कोई असर नहीं पडेगा। लिझोंग ने कल रात बंगाल चैम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआई) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद यह आश्वासन दिया। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि अरूणाचल प्रदेश में सीमा निर्धारण को लेकर दोनों देशों के बीच कुछ गलतफहमियां हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच मौजूदा सम्बंधों के मद्देनजर उन्होंने इसे ‘गैर मुद्दा’ करार दिया। लिझोंग ने कहा कि यह मुद्दा दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर विचाराधीन है और उन्हें भरोसा है कि इससे भविष्य में दोनों देशों के द्विपक्षीय सम्बंधों पर कोई असर नहीं पडेगा।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:21 AM
हिलेरी क्लिंटन लाओस की ऐतिहासिक यात्रा पर

हनोई। हिलेरी क्लिंटन अपनी पहली लाओस यात्रा के तहत हनोई पहुंचेंगी। 57 सालों में पहली बार कोई अमेरिकी विदेश मंत्री लाओस की यात्रा पर है। अपनी अल्पकालीन लाओस यात्रा के दौरान वे वियतनाम युद्ध से सम्बंधित और विवादित बांध परियोजना के मुद्दे पर चर्चा करेंगी। इस ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि लाओसवासियों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण हो सकता है और हमने ऐसे कई मुद्दों को रेखांकित किया है जिसपर हम मिलकर काम करने वाले हैं। लेकिन यात्रा का मुख्य मुद्दा विवादित बांध होगा। लाओस मेकांग नदी पर इस विवादित बांध को बनाने की योजना बना रहा है जिसे लेकर सरकार और पर्यावरणविदों ने लाखों लोगों पर इससे संभावित नुकसान को लेकर चेतावनी भी दी है। वर्ष 1955 में जॉन फोस्टर ड्यूल्स की यात्रा के बाद हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की दूसरी विदेश मंत्री होंगी जो लाओस की यात्रा पर जाएंगी। वर्ष 2010 में लाओस के विदेश मंत्री थोंगलून सिसूलिथ ने हिलेरी क्लिंटन को लाओस आने का निमंत्रण दिया था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:21 AM
2014 में जी 20 की मेजबानी करेगा ब्रिस्बेन

सिडनी। संसाधन संपन्न आस्ट्रेलियाई शहर ब्रिस्बेन को बुधवार को वर्ष 2014 में आयोजित होने वाली जी 20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए चयनित किया गया हैै। पिछले साल देश के मेजबानी के लिए चयनित होने सम्बंधी जानकारी की घोषणा करने वाली प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड ने कहा कि क्वीसलैंड की राजधानी विश्व के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश के नेताओं की मेजबानी करेगी। गिलार्ड ने कहा कि जी-20 की मेजबानी करना आस्ट्रेलिया के लिए बड़ा सम्मान है और इससे वैश्विक आर्थिक निर्णय लेने में आस्ट्रेलिया की भूमिका को एक महत्वपूर्ण मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्वीसलैंड के साथ देश की अर्थव्यवस्था की एक प्रेरक शक्ति है और बिस्बेन से बेहतर कोई और स्थान नहीं हो सकता जहां पर विश्व के नेताओं का स्वागत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्रिस्बेन का चुनाव एक बड़ी मेजबानी कर सकने की उसकी समग्र क्षमता के आधार पर किया गया है। लेकिन सिडनी में अधिकारियों ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है। यहां पर गिलार्ड की लेबर पार्टी की विरोधी कंजर्वेटिव पार्टी का शासन है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:22 AM
निकी हेली ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को खारिज किया

न्यूयॉर्क। अमेरिका में साउथ कैरोलिना प्रांत की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हेली का कहना है कि वह राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के साथ उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल नहीं हैं। रोमनी के प्रचार अभियान की ओर से इस बारे में संपर्क किए जाने से जुड़े सवाल पर निकी ने कहा कि नहीं। ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने शुरुआत से ही स्पष्ट कर दिया है कि मैं फिलहाल अपने काम को पसंद कर रही हूं। मैं साउथ कैरोलिना से प्यार करती हूं और मैंने अपने प्रांत के लोगों से अपना कार्यकाल पूरा करने का वादा किया है। मुझे यह वादा पूरा करना है। अमेरिका के सियासी गलियारे में 40 वर्षीय निकी को रोमनी के साथ उपराष्ट्रपति के प्रबल उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि भारतीय मूल की गवर्नर का कहना है कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए उत्सुक नहीं हैं। रोमनी की पत्नी एन रोमनी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके पति उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी किसी महिला को देने पर विचार कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:22 AM
स्वास्थ्य सेवा सुधारों को खारिज करने पर चर्चा शुरू

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने स्वास्थ्य सेवा कानून को भंग करने के लिए पांच घंटे की चर्चा शुरू की, जिसमें रिपब्लिकनों ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के सुधारों को खारिज करने के लिए द्विदलीय समर्थन हासिल है। डेमोक्रेटों ने ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के सुधारों को खारिज करने के इस प्रयास को नकार दिया है। प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटों के दूसरे नंबर के नेता स्टेनी हॉयर ने बताया कि वे इस प्रयास में रिपब्लिकनों से हार सकते हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:22 AM
पेंटागन को उड़ाने की साजिश के आरोपी अमेरिकी ने गुनाह कबूला

न्यूयॉर्क। पेंटागन और यूएस कैपिटल को उड़ाने की साजिश के आरोपी अलकायदा के एक अमेरिकी समर्थक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मैसाचुसेट्स के निवासी रिजवान फिरदौस (26) ने एक समझौते के तहत दो मामलों में अपना दोष स्वीकार किया है। उसे 17 साल की सजा सुनाई जाएगी। इसके अलावा रिहाई के बाद भी वह 10 साल तक निगरानी में रहेगा। ‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी’ से भौतिकी में स्नातक फिरदौस को बीते साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। उस पर पेंटागन और वाशिंगटन स्थित यूएस कैपिटल इमारत पर हमले की साजिश का आरोप है। बोस्टन स्थित यूएस डिस्ट्रिक कोर्ट के समक्ष फिरदौस ने लिखित समझौता पेश किया। इसमें उसने कहा कि इस साजिश में शामिल होकर एक संघीय इमारत को तबाह करने के प्रयास वह स्वीकार करता है। उसे छह मामलों में आरोपी बनाया गया था। समझौते के तहत सरकार ने उसके खिलाफ साजिश से जुड़े आरोपों को छोड़कर अन्य आरोप खारिज कर दिए।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:23 AM
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिकी पुरस्कार स्वीकार किया

वाशिंगटन। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नानदो हेनरिक कार्दोसो ने ब्राजील की अर्थव्यवस्था और रंगभेदी अध्ययन के लिए ‘लाइब्रेरी आफ कांग्रेस’ का पुरस्कार स्वीकार कर लिया है। ‘क्लूग पुरस्कार’ के तहत वैसे मानवाधिकार क्षेत्रों में कार्य के लिए 10 लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है, जिन्हें नोबेल पुरस्कार के तहत तवज्जो नहीं दी जाती। वर्ष 1995 से 2002 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रहे कार्दोसो को मई में यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:23 AM
राजा का अपमान करने वाले दोषी अमेरिकी नागरिक को क्षमादान

बैंकाक। थाइलैंड ने कहा कि राजवंश का अपमान करने के लिए जेल भेज दिए गए देश में जन्मे अमेरिकी नागरिक को राजा ने क्षमा कर दिया है। इस कदम का अमेरिका ने स्वागत किया है। क्लोराडो के कार व्यवसायी जो विचाई कोमार्ट गॉर्डन को दिसंबर में ढाई साल की सजा दी गई थी जिसकी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कड़ी आलोचना की थी। सुधार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि गॉर्डन को शाही क्षमा दे दी गई है। गॉर्डन को मई में थाइलैंड की यात्रा के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उस पर अमेरिका में रहने के दौरान प्रतिबंधित सामग्री आॅनलाइन पोस्ट करने का आरोप था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:24 AM
प्रणव के प्रति झामुमो का रुख ‘सकारात्मक’ : कांग्रेस

रांची। राष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी की झारखंड यात्रा से एक दिन पहले कांग्रेस ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन द्वारा उनका समर्थन किए जाने के अवसर सकारात्मक हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि मैं बीती रात शिबू सोरेन तथा उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला और उनका जवाब बहुत सकारात्मक था। झामुमो केंद्र में भी संप्रग का समर्थन कर रही है। झामुमो ने राष्ट्रपति चुनाव पर कोई भी रुख तय करने के लिए सोरेन को अधिकृत किया है। झारखंड विधानसभा में पार्टी के 18 विधायक और तीन सांसद हैं। मुखर्जी जहां गुरुवार को रांची जाएंगे। भाजपा के 18 विधायक हैं और झामुमो, आसजू तथा जनता दल-यू के साथ राज्य में उसकी गठबंधन सरकार है। अहमद ने कहा कि उन्होंने दूसरे उप मुख्यमंत्री एवं आसजू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो से भी बात की। उन्होंने कहा कि फोन पर महतो का रुख भी सकारात्मक था। कल वह रांची से बाहर थे, और आज हम मिल सकते हैं। आसजू के छह विधायक हैं और इसने भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से रुख तय करने के लिए महतो को अधिकृत किया है। अहमद ने कहा कि उन्होंने आबकारी मंत्री गोपाल कृष्ण पाटर और सुधा चौधरी से भी मुलाकात की। ये दोनों जद-यू के विधायक हैं, जिसका केंद्रीय नेतृत्व पहले ही मुखर्जी के समर्थन की घोषणा कर चुका है। उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी से भी बात की और मुखर्जी के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। मरांडी की पार्टी के 11 विधायक और दो सांसद हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:24 AM
अब सफाईकर्मी ने लगाए मरीजों को इंजेक्शन

बलिया। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में सरकारी अस्पताल के एक वार्डब्वाय द्वारा सर्जरी किए जाने की खबरों के बीच राज्य के बलिया जिले के शासकीय चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड में प्रशिक्षु फार्मासिस्ट और सफाईकर्मी द्वारा मरीजों को इंजेक्शन और टीके लगाने का मामला प्रकाश में आया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्थानीय समाचार चैनलों की फुटेज में बलिया जिला चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड में सफाईकर्मी राजकुमार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह डॉक्टरों के निर्देश पर ही मरीजों को इंजेक्शन और टांके लगा रहा है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर एक सफाईकर्मी चिकित्सकीय कार्य कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन वार्ड में पर्याप्त संख्या में डाक्टर मौजूद हैं। प्रभारी जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली है और यह सच्चाई का पता लगाने के लिए इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि टीवी चैनलों पर बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक वार्डब्वाय को मरीजों को टांके लगाते दिखाए जाने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने मामले की जांच के आदेश देते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:25 AM
भ्रष्ट लोगों की संपत्ति कुर्क की जाए
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को दिए निर्देश

श्रीनगर। भ्रष्टाचार को आर्थिक और सामाजिक ढांचे के महत्वपूर्ण अंगों को खाने वाला ‘ड्रैकुला’ करार देते हुए जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को ऐसे कानून बनाने को कहा है जिनमें भ्रष्ट तरीकों से अर्जित की गई संपत्ति और धन को जब्त करने का प्रावधान हो। एक रिट याचिका का निपटारा करते हुए न्यायाधीश मुजफ्फर अतर ने निर्देश दिया कि जम्मू और कश्मीर सरकार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में संशोधन करे या ऐसे नए कानून बनाए, जिनमें भ्रष्ट तरीकों से अर्जित की गई धन संपदा को जब्त करने का प्रावधान हो। न्यायाधीश अतर ने इसके साथ ही मोहम्मद अमीन बेग की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपनी गिरफ्तारी को रद्द किए जाने की अपील की थी। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट ने इस वर्ष के शुरुआत में बेग के खिलाफ जन सुरक्षा कानून लगाया था। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि बेग ने रोजगार उपलब्ध कराने की आड़ में महिलाओं का यौन और आर्थिक शोषण किया था। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का संविधान और भारत का संविधान महिलाओं के शोषण के खिलाफ तथा उनके अधिकारों की रक्षा की गारंटी देता है। न्यायाधीश ने कल अपने 19 पन्नों के फैसले में कहा कि भारत एक समृद्ध देश है। इसके संसाधन अकूत हैं। जब राष्ट्र के संसाधनों की ईमानदारी से सुरक्षा की जाएगी जो निश्चित रूप से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि इस देश में कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:26 AM
ब्रिटेन में बाधाओं के बाद पारित हुआ संसदीय सुधार विधेयक

लंदन। ब्रिटेन की गठबंधन सरकार ने ‘अपर हाउस आफ लार्ड्स’ में सुधार लाने की अपनी योजना के तहत पहली संसदीय बाधा पार कर ली है, हालांकि इसके मुख्य प्रस्ताव के पारित होने में काफी बाधाएं भी आर्इं। गठबंधन सरकार की अगुवा कंजरवेटिव पार्टी के लगभग 91 सदस्यों ने विधेयक के पारित किए जाने का विरोध किया, हालांकि विपक्षी लेबर पार्टी के सहयोग से यह पारित हो गया। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी विद्रोही सदस्यों के कारण एक बार इस विधेयक पर मतदान कराने का फैसला टाल दिया था। अब इस विधेयक पर निचले सदन ‘हाउस आॅफ कॉमंस’ में चर्चा होनी है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:27 AM
इस्लामी चरमपंथियों ने विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्राप्त दो और मकबरों को नष्ट किया

बमाका। माली के चर्चित उत्तरी शहर टिम्बकटू में इस्लामी चरमपंथियों ने विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्राप्त दो और मकबरों को नष्ट कर दिया है। टिम्बकटू के ‘अहमद बाबा संस्थान’ के शोधार्थी सलीम ओल्द इल्हाज ने बताया कि चरमपंथी धड़े के लोगों ने फावड़ों से दो संतों बाबा बाबेजे और महामाने फोलेन के मकबरों को नष्ट कर दिया। ये मकबरे सन् 1325 में बने जिंगारेबर मस्जिद से जुड़े लगभग 700 साल पुराने कब्रिस्तान का एक हिस्सा थे। इस मस्जिद के साथ ही इन दोनों दोनों मकबरों को भी यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्राप्त था। हमला करने वाले चरमपंथी धड़े अंसार डाइन ने कहा कि वह किसी अंतर्राष्ट्रीय कानून को नहीं मानते, सिर्फ कुरान के कानून को मानते हैं। संगठन के प्रवक्ता ओमर ओल्द हमाहा ने कहा कि उन्हें 20 सेंटीमीटर से अधिक लंबे किसी भी मकबरे को नष्ट करने का ‘पाक आदेश’ प्राप्त हैं, क्योंकि इन लंबे मकबरों से लोगों को खुदा के बजाय उन लोगों की इबादत करने की प्रेरणा मिलती है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:27 AM
कलाम फेसबुक पर

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आने वाली हस्तियों में शामिल हो गए हैं। कलाम फेसबुक पर देश के विकास से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे और लोगों से सीधा संवाद करेंगे। कलाम वीडियो शेयरिंग वेबसाइट ‘यूट्यूब’ पर पहले से ही मौजूद हैं और अब वह फेसबुक पर नियमित रूप से मौजूद रहने के साथ 2020 से पहले भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर अपने विचार रखेंगे। ‘बिलियन बीट्स’ नाम का कलाम का फेसबुक पेज उनके उस ई-पेपर पहल का विस्तार है, जिसे उन्होंने जुलाई 2007 में राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा होने के बाद शुरू किया था। कलाम के सलाहकार और ‘बिलियन बीट्स’ ई-पेपर के संपादक वी. पोनराज ने कहा कि अपने फेसबुक पेज पर डॉक्टर कलाम अपने यादगार क्षण, उपलब्धि हासिल करने वालों से अपनी बातचीत, सफलता की कहानियां साझा करेंगे और देश को विकसित बनाने में योगदान देने वाले भारतीयों की सफलता का जश्न मनाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति हर दिन इस पेज पर अपने बैठकों और अपने विचारों को साझा करेंगे। पोनराज ने कहा कि वह पेज पर हर दिन लिखना शुरू करेंगे और उन युवाओं को भी प्रेरित करेंगे, जिनके पास अद्वितीय नूतन विचार हैं। कलाम ने मंगलवार को अपने पहले पोस्ट में आठ जुलाई को पुडुचेरी में वोलोंटैरियट की मैडम मैडेलाइन डि ब्लिक से मुलाकात के बारे में लिखा।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:30 AM
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच पत्राचार का खुलासा करने का आदेश निरस्त

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुजरात के 2002 के दंगों के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रपति के. आर. नारायण के बीच हुए पत्राचार की जानकारी पेश करने का केन्द्रीय सूचना आयोग का आदेश रद्द कर दिया है। न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने केन्द्र सरकार की अपील पर अपने फैसले में कहा कि सारे तथ्यों और परिस्थितियों के आलोक में केन्द्रीय सूचना आयोग का आठ अगस्त, 2006 का आदेश रद्द किया जाता है। न्यायमूर्ति कुमार ने कहा कि केन्द्रीय सूचना आयोग प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच हुए पत्राचार पेश करने का निर्देश केन्द्र सरकार को नहीं दे सकता है, क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 74 (2) के तहत ऐसा करना निषिद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना मांगने वाली अर्जी भी विचार योग्य नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 74 (2) के तहत राष्ट्रपति को दी गई मंत्री परिषद की सलाह का खुलासा करने की अनुमति नहीं है। न्यायमूर्ति कुमार ने कहा कि इस तरह की सूचना मांगने वाला आवेदक सी. रमेश को 2002 के गुजरात के दंगों के सम्बंध में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच हुए पत्राचार की जानकारी प्राप्त करने का अधिकार नहीं है। केन्द्रीय सूचना आयोग की पूर्ण पीठ ने आठ अगस्त, 2006 के आदेश के तहत इस सम्बंध में सारा पत्राचार मंगाया था। आयोग इस बारे में कोई आदेश देने से पहले पत्राचार का अवलोकन करके यह पता लगाना चाहता था कि क्या इन्हें सार्वजनिक करना जनहित में होगा या नहीं केन्द्रीय सूचना आयोग के इस आदेश को केन्द्र सरकार ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। सरकार का तर्क था कि इस पत्राचार के खुलासे से देश की संप्रभुता और एकता पर असर पड़ सकता है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:30 AM
बिना अदालत की अनुमति के विजय मिश्रा पहुंचे हनुमान मंदिर

लखनऊ। दो वर्ष पहले इलाहाबाद में तत्कालीन मंत्री नंद गोपाल नंदी के आवास के बाहर उन पर हमला करने के आरोप में इलाहाबाद जेल में बंद सपा विधायक विजय मिश्रा एक बार फिर विवाद में हैं। तीन जुलाई को वे राष्ट्रपति पद पर संप्रग सरकार के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के स्वागत में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भोज में बिना अदालत की अनुमति के पहुंच गए और अब वही काम उन्होंने बिना अनुमति मंगलवार को राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर पहुंच कर किया है। मिश्रा फिलहाल अदालत की अनुमति से इलाज के लिए राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं। यह अनुमति उन्हें विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही मिली थी। उन्हें इस दौरान विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए भी अदालत ने अनुमति दी थी, मगर तीन जुलाई को वे प्रणव के स्वागत में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भोज में पहुंच गए। अदालत ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी थी। तब ऐसा करने वालों में एक और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी भी शामिल थे। बहरहाल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) वी. पी. सिंह ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती सपा विधायक मिश्रा के हनुमान मंदिर पहुंच जाने की जानकारी से इंकार किया है। बिना अदालत की अनुमति के मिश्रा के हनुमान मंदिर पहुंचने की घटना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। इस घटना के बारे में तहकीकात की जाएगी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:31 AM
एनसीए जर्नल में ‘आपत्तिजनक’ सामाग्री
लाहौर उच्च न्यायालय ने जवाब मांगा

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने राष्ट्रीय कला महाविद्यालय (एनसीए) के अधिकारियों से कथित तौर पर आपत्तिजनक सामाग्री के प्रकाशन के जरिए समलैंगिकता को बढ़ावा देने के मामले में जवाब मांगा है। लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल ने एनसीए के प्रधानाध्यापक से कहा है कि वह छह सितंबर तक रिपोर्ट अदालत के समक्ष सौंपे। वकील आबिद अली ने याचिका दायर करके उच्च न्यायालय से मांग की थी कि एनसीएस के जर्नल ‘सोहबत’ में आपत्तिजनक सामाग्री के प्रकाशन के मामले में प्रधानाध्यापक और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाए। अली की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने जर्नल से जुड़े चार लोगों को नोटिस जारी किया हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:31 AM
यूजीसी ने बनाया शिक्षक बैंक
चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में

नई दिल्ली। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने शिक्षकों का एक बैंक बनाया है। इसके तहत शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। विश्वविद्यालय अपनी जरूरत के अनुसार इस बैंक से अपने संस्थान में शिक्षकों को नियुक्त कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने होंगे। यूजीसी के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभ में 200 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इसमें सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर 2:2:1 के अनुपात में चुने जाएंगे। अगले कुछ वर्ष में 1000 शिक्षकों का बैंक तैयार किया जाएगा जिसमें से विश्वविद्यालय अपनी जरूरत के मुताबिक शिक्षकों को नियुक्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, क्योंकि इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत चुने गए शिक्षकों को केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों के समान वेतन मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभ में पांच वर्ष की अवधि के लिए शिक्षकों का चयन होगा और यह कार्य स्क्रीनिंग समिति करेगी। बाद में कामकाज की समीक्षा के बाद या तो उनका कार्यकाल समाप्त कर दिया जाएगा या कार्यकाल बढ़ा दिया जाएगा अथवा अगले उच्च स्तर पर प्रोन्नत किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत शिक्षकों का चयन करने को इच्छुक विश्वविद्यालयों को यूजीसी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम में शामिल होने को इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी की वेबसाइट पर आनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं और इसके बाद आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र को छह खंडों में बांटा गया है जिसमें उम्मीदवारों को निजी ब्यौरा देने, संदर्भ बताने, अकादमिक ब्यौरा देने, अब तक के कॅरियर के बारे में जानकारी देने, शोध पत्र एवं प्रकाशन का ब्यौरा देने के साथ विदेशों में अकादमिक यात्रा के बारे में जानकारी देनी है। फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत चयन प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग समिति में चार विषय विशेषज्ञों, राष्ट्रीय समन्वयक, संयोजक और अध्यक्ष शामिल किया गया है। आवेदनों पर चार बार मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में विचार किया जाना निर्धारित किया गया है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:32 AM
भारतीय मूल की सुंदरी के अपमान के मामले की जांच शुरू

लंदन। ब्रिटेन के टेलीविजन कार्यक्रम ‘बिग ब्रदर’ में भारतीय मूल की ब्रिटिश सुंदरी दियाना उप्पल के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर आई शिकायतों के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस सुंदरी के खिलाफ आनलाइन नस्ली टिप्पणी करने को लेकर एक किशोर से पूछताछ भी की है। टेलीविजन पर इस चर्चित कार्यक्रम में 23 साल की दियाना के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं और ट्विटर पर भी बीते सप्ताह आपत्तिजनक बातें की गईं। इस नए वाकये ने साल 2007 के ‘बिग ब्रदर’ की याद दिला दी, जब जेड गुडी ने शिल्पा शेट्टी पर नस्ली टिप्पणी की थी। विवाद के बाद शिल्पा उस वक्त विजेता बनी थीं। जेड गुडी अब इस दुनिया में नहीं हैं। संचार नियामक ‘आॅफकॉम’ की एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है कि संस्था ने जांच शुरू कर दी है। उसे इस बारे में करीब 1200 शिकायतें मिली थी। फिलहाल यह कार्यक्रम चैनल-5 पर प्रसारित किया जा रहा है। बर्मिंघम शहर की रहने वाली दियाना फिलहाल मिस इंडिया यूके हैं और वह ब्रिटेन के अलावा भारत में भी मॉडलिंग करती रही हैं। बिग ब्रदर में उनके साथ अपमान भरी बातें की गईं क्योंकि वह सफाई और खाना बनाने में दक्ष नहीं हैं। दियाना के खिलाफ ट्विटर पर नस्ली टिप्पणी किए जाने के मामले में उत्तरी इंग्लैंड के क्यूमब्रिया में एक किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। आॅफकॉम की प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम के एक प्रतिभागी मैकलंटायर की ओर से की गई टिप्पणियों को लेकर ढेरों शिकायतें आई हैं। एक अन्य प्रतिभागी कैरोलीन वारम की टिप्पणी पर भी शिकायतें मिली हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:33 AM
आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर को मिला जर्मन पुरस्कार

चेन्नई। आईआईटी मद्रास के गणित विभाग के एक प्रोफेसर को ‘एलुमनी एंबेसडर आफ द सिटी आफ कैसर्सलौटर्न जर्मनी’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आईआईटी मद्रास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, वह गूगल, यूरोप के अध्यक्ष सहित पुरस्कार हासिल करने वाली चार हस्तियों में से एक हैं। वह यह पुरस्कार हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। पुरस्कार के लिए प्रोफेसर सुंदर का चयन एक उच्चस्तरीय समिति ने किया था जिसमें टेक्निकल यूनिवर्सिटी आफ कैसर्सलौटर्न और शहर के अन्य प्रौद्योगिकी संस्थानों के सदस्य शामिल थे। उन्हें यह पुरस्कार कैसर्सलौटर्न में इस साल दिसंबर में मिलेगा ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:33 AM
रूसी बना रहे हैं भारतीय चाय पर वृत्तचित्र

कोलकाता। असम में चाय की फसल की समृद्ध विरासत को एक रूसी टेलीविजन स्टूडियो द्वारा भारत की चाय संस्कृति पर बनाए जा रहे वृत्तचित्र में जगह मिलेगी। भारतीय चाय बोर्ड द्वारा दी जानकारी में बताया गया कि ‘टी हार्वेस्टिंग इन इंडिया’ नाम के इस वृत्तचित्र का प्रसारण रूस के सरकारी टेलीविजन चैनल ‘रशिया 2’ पर किया जाएगा। रूस की तीन सदस्यीय टीम आज गुवाहाटी पहुंची और नीलामी केंद्र का फिल्मांकन किया। असम में अपने चार दिन के प्रवास के दौरान यह टीम तेजपुर के चाय बागानों में जाएगी और चाय उत्पादकों तथा इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों से मिलेगी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:34 AM
अरबी भाषा में दिखेंगे सास-बहू के सीरियल

दुबई। भारत के आम परिवारों में गहरी पैठ बना चुके सास-बहू के सीरियल अब पश्चिम एशियाई देशों में भी यहां की भाषा अरबी में देखे जा सकेंगे। ‘जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइज’ ने अरबी भाषा में एक नया चैनल शुरू किया है। इस पर भारतीय सीरियल अरबी में डब करके प्रसारित किए जाएंगे। इस चैनल का नाम ‘जी आलवान’ रखा गया है। हिंदी सिनेमा और छोटे पर्दे की लोकप्रियता को भुनाने के मकसद से इस चैनल की शुरुआत की गई है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:34 AM
दबाव में निर्णय नहीं करता संघ : गुजरात आरएसएस प्रमुख

अहमदाबाद। गुजरात भाजपा के विभिन्न गुटों के बीच चल रही अंदरूनी खींचतान के बीच राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने आज इस धारणा को दूर करने का प्रयास किया कि उसने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का पक्ष लिया है। उसने कहा कि संघ राजनीतिक दबाव में कोई निर्णय नहीं करता। आरएसएस ने कहा कि आपसी खींचतान पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन इस स्थिति में संघ नेताओं के साथ संपर्क में रहती है और उनके साथ विचार विमर्श करती है कि स्वयंसेवकों की क्या भूमिका होनी चाहिए। संजय जोशी विवाद, प्रचारक भास्कर राव दामले की राज्य कार्यकारिणी से रवानगी, प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी के कारण यह धारणा बनी है कि आरएसएस मोदी का समर्थन कर रहा है। दामले केशुभाई पटेल की अगुवाई में मोदी विरोधी खेमे के करीबी माने जाते हैं। आरएसएस के गुजराती भाषा में प्रकाशित होने वाले मुखपत्र साधना में आए एक साक्षात्कार में संगठन के गुजरात क्षेत्र के प्रमुख जयंतीभाई भादेसिया ने इस बाद से इंकार किया कि दामले को हटाया जाना या कोई अन्य निर्णय किसी राजनीति या राज्य के मुख्यमंत्री के दबाव के चलते किया गया। भदेसिया ने कहा कि आरएसएस कभी राजनीतिक दबाव में निर्णय नहीं करता। कई सालों से आरएसएस अपनी व्यवस्था एवं सुस्पष्ट नीतियों पर कायम है। उन्होंने कहा, ‘यह (आपसी खींचतान) भाजपा का अंदरूनी मामला है। आरएसएस का मानना है कि हर किसी को अपना काम देखना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:34 AM
सोनिया गांधी खामोश क्यों हैं : भाजपा

नई दिल्ली। देश के मध्यम वर्ग की जनता के संदर्भ में की गई विवादास्पद टिप्पणी के बारे में गृह मंत्री पी. चिदंबरम की सफाई को अस्वीकार करते हुए भाजपा ने आज संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया कि आम आदमी के विरूद्ध संप्रग मंत्रियों की ओर की ओर से बार-बार की जाने वाली कथित अपमानजनक बातों पर वह खामोश क्यों हैं। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि आम आदमी के जख्मों पर नमक छिड़कने वाले चिदंबरम के बयान को सबने देखा सुना है और वह मीडिया पर यह आरोप लगा कर बरी नहीं हो सकते हैं कि उसने उनकी बात के संदर्भ को नहीं समझा। उन्होेंने सोनिया से कहा, ‘संप्रग सरकार के मंत्री जानबूझ कर बार-बार आम आदमी और मध्यम वर्ग के जख्मों पर नमक छिड़कने वाले बयान दे रहे हैं, लेकिन आप यह सब देख कर भी खामोश क्यों हैं।’ चिदंबरम के इस बयान को उन्होंने बहुत ही अपमानजनक बताया कि हम 20 रुपए की आइसक्रीम खरीदने को तैयार हैं, लेकिन गेहंू या चावल पर एक रुपए की बढ़ोतरी हमें बर्दाश्त नहीं। प्रसाद ने कहा, ‘कोई माता-पिता अगर इंडिया गेट पर अपने बच्चे को वात्सल्य स्वरूप 20 रुपए की आइसक्रीम खिलाता है, तो क्या यह अपराध है?’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चिदंबरम की टिप्पणी कोई अलग घटना नहीं है। बरसों से संप्रग के मंत्री आम आदमी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करते आए हैं। कभी कोई मंत्री ‘कैटल क्लास’ की बात करता है, तो कभी कोई कहता है कि लोगों ने अधिक खाना शुरू कर दिया है, इसलिए मंहगाई बढ़ी है। कोई कहता है कि लोगों के पास पैसा अधिक आने से दाम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संप्रग मंत्रियों की ओर से बार- बार की जा रही ऐसी आम आदमी विरोधी टिप्पणियों के बावजूद सोनिया का चुप्पी साधे रखना आश्चर्यजनक है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:35 AM
चिदंबरम के बयान पर राकांपा ने भी साधा निशाना

नई दिल्ली। मध्यम वर्ग द्वारा गेहूं और चावल के दाम बढ़ने पर विरोध को लेकर गृहमंत्री पी. चिदंबरम की टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए संप्रग के सहयोगी दल राकांपा ने आज कहा कि एक ‘सुसंस्कृत और शिक्षित व्यक्ति’ से इस तरह के कटाक्ष की अपेक्षा नहीं की जाती। राकांपा के प्रवक्ता डी. पी. त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि भारत का आम आदमी चिदंबरम की तरह समृद्ध हो। मैंने चिदंबरम जैसे सुसंस्कृत और शिक्षित व्यक्ति से इस तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की थी।’ चिदंबरम ने कल बेंगलूर में संवाददाताओं से कहा था कि लोग पानी की बोतल के लिए 15 रुपए और आइसक्रीम पर 20 रुपए खर्च कर सकते हैं, लेकिन गेहूं और चावल के दाम बढ़ने पर विरोध प्रदर्शन करते हैं। चिदंबरम के इस बयान पर कल भाजपा ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया था। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चिदंबरम आम आदमी के दर्द को नहीं समझते, क्योंकि वह वातानुकूलित कमरों में रहते हैं और हवाई जहाज में यात्रा करते हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:35 AM
पराजय के भय से आंध्र कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनाव नहीं करा रही ?

हैदराबाद। ऐसा लगता है कि पराजय के भय से आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पिछले कई महीनों से स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव टाल रही है। आंध्र प्रदेश में स्थानीय निकायों का कार्यकाल सितंबर 2010 में और पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल अगस्त 2011 में समाप्त हो गया। इसके बाद से ही इन संस्थाओं को प्रत्येक छह महीने में विस्तार दिया जा रहा है और विशेष अधिकारी के माध्यम से इनका संचालन किया जा रहा है, जो संविधान के 73 और 74 संशोधन के प्रावधानों का उल्लंघन है। राज्य में पिछले आठ साल से सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है और पिछले महीने हुए उपचुनाव में दो सीटों के अलावा पिछले दो साल में पार्टी को कोई कामयाबी नहीं मिली। तेलंगाना क्षेत्र में सत्तारूढ़ पार्टी की स्थिति काफी खराब है, क्योंकि पृथक राज्य के बारे में वह अभी तक किसी निर्णय तक नहीं पहुंच सकी है। तेलंगाना मुद्दे के कारण ही सितंबर 2010 में स्थानीय निकायों का कार्यकाल समाप्त होने के तत्काल बाद इसे विशेष अधिकारी के तहत लाया गया। यही स्थिति पंचायती राज संस्था की है। इतिहास इस बात का साक्षी है कि कांग्रेस राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:36 AM
पाकिस्तान को अपनी जमीन को पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखना चाहिए : मुंटेर

इस्लामाबाद। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के नागरिक एवं सैन्य नेतृत्व का अपनी जमीन पर इकबाल होना चाहिए और स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को आतंकवाद से निबटने के लिए और कदम उठाने की जरूरत है। पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत कैमरन मुंटेर ने कहा,‘पाकिस्तान को समस्या नहीं बनना चाहिए, बल्कि उसे समस्या के हल में मदद करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबायली क्षेत्रों में आतंकवादी तत्वों ने पनाह ले रखी है और अमेरिका इनसे निबटने में पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना चाहता है। निकट भविष्य में राजदूत के पद से मुक्त होने जा रहे मुंटेर ने स्पष्ट किया कि यदि पाकिस्तान अमेरिकी वित्तीय सहायता बहाल करवाना चाहता है तो उसे आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए बहुत कुछ करना होगा। उन्होंने बीबीसी उर्दू सेवा से कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका को इस साझे दुश्मन से प्रभावी तरीके से निबटने के तरीके ढूंढने के लिए साथ मिलकर काम करना होगा। राजदूत ने किसी खास आतंकवादी संगठन का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी टिप्पणी का आशय हक्कानी नेटवर्क था, जो अफगानिस्तान में अमेरिकी और विदेशी सैन्यबलों पर हमला करने के लिए अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में अपने अड्डों का उपयोग करता है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:36 AM
ओलिंपिक समारोह के लिए चुने गए भारतीय बैंड को है प्रायोजक की तलाश

नई दिल्ली। चेन्नई के संगीत बैंड ‘स्टकाटो’ के लिए खुशी की बात यह है कि उसे लंदन ओलंपिक में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए चुना गया है, लेकिन साथ ही दुख की बात है कि बैंड को अभी तक कोई प्रायोजक नहीं मिला है, जो खेलों के इस महाकुंभ में उनकी यात्रा के लिए धन उपलब्ध करा सके। किशोर कलाकारों का यह बैंड एशिया के उन दो संगीत बैंडों में शामिल है, जिन्हें फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के निर्देशक डैनी बॉयल ने दुनियाभर की 10,000 प्रवृष्टियों में से कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए चुना है। लंदन ओलिंपिक में बैंड द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रचना के लिए उसे संगीतकार ए. आर. रहमान से मदद मिल रही है। रहमान का भतीजा कासिफ इस बैंड का सदस्य है। बैंड लंदन के ओलिंपिक पार्क में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। बैंड के सदस्य लंदन ओलिंपिक के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि उन्हें लंदन दौरे के लिए प्रायोजक नहीं मिल रहा है। बैंड के सदस्य और कीबोर्ड प्लेयर विक्रम सारथी ने कहा, ‘ओलिंपिक समारोह के लिए चीन के एक बैंड के साथ हमारा चयन हुआ जो आश्चर्य की बात थी, लेकिन प्रायोजकों का इंतजाम करना उम्मीद से ज्यादा मुश्किल लग रहा है।’ सारथी ने कहा, ‘हम कई प्रायोजकों से बात कर रहे हैं, लेकिन दिक्कत की बात यह है कि ओलिंपिक आयोजन समिति के नियमानुसार प्रदर्शन स्थल पर प्रायोजकोंं का प्रचार नहीं किया जा सकता, इस वजह से हमें प्रायोजक ढूंढने में दिक्कत हो रही है।’ स्टकाटो एक फ्यूजन बैंड है, जो शास्त्रीय कर्नाटक संगीत को ब्लूज, जैज, अरबी और पश्चिमी संगीत की धुनों के साथ जोड़कर पेश करता है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:37 AM
उ.प्र. में पसमांदा बुनकरों में लूटपाट, आगजनी राजनीतिक षड्यंत्र-अली अनवर

नई दिल्ली। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अनवर ने उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील के स्थान ग्राम में पिछले दिनों पसमांदा बुनकर के घरों में आगजनी, लूट की घटना को पूर्व नियोजित राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए मुस्लिमों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। अनवर के नेतृत्व में महाज के प्रतिनिधि मंडल ने कल घटना स्थल का दौरा किया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हाजी निसार अहमद के अलावा मोमिन कांफ्रेंस के राष्टñीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अब्दुल रशीद भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवारों ने बताया कि ग्राम में दिन दहाड़े पुलिस के सामने बलवाइयों ने न सिर्फ घर के सभी सामानों की लूट की, बल्कि सभी 45 घरों को आग लगा कर खाक भी कर दिया। यही नहीं उन्होंने गांव के धार्मिक स्थान और धार्मिक पुस्तक को भी नहीं बख्शा। उन्होंने बताया कि बुनियादी तौर पर झगड़ा पसमांदा बुनकर समाज के एक व्यक्ति का ग्राम प्रधान के रूप में चुन लिया जाना तथा पहले से चले आ रहे एक सरकारी राशन की दुकान के विक्रेता के खिलाफ शिकायत है। ये दोनों व्यक्ति ही इस घटना के मास्टर माइंड हैं, जो अभी खुला घूम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों का सत्तारूढ़ दल के एक बाहुबली मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। पिछली सरकार में इस दुकानदार का लाइसेंस रद्द हो गया था। सपा सरकार आते ही उसका लाइसेंस फिर से बहाल कर दिया गया। अनवर ने मांग की है कि स्थान गांव के बगल में दलित समुदाय की, जिस एक बच्ची की हत्या हुई है, उसकी केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराई जाए। इसमें जिन तीन बच्चों और एक व्यक्ति को गलत फंसाया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। अनवर ने कहा कि वहां पसमांदा समाज के ग्राम प्रधान को जिताने में दलित समाज ने भी समर्थन दिया था और सदियों से यहां दलित पसमांदा समाज के बीच मधुर संबंध रहे हैं। इसी संबंध को तोडने के लिए यह घटना कराई गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक लड़की के परिवार को पांच लाख रुपए तथा जिनके घर जले और लूटे गए, उन सभी परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए तथा गांव के दस युवकों को पुलिस विभाग में नौकरी दी जाए। इसके अतिरिक्त गांव के कुछ लोगों को अग्नेयास्त्र के लाइसेंस भी दिए जाएं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:38 AM
दुबई में अगले साल बनेगी पर्यावरणोन्मुखी मस्जिद

दुबई। दुबई में अगले साल 68 लाख डॉलर की लागत से एक विशाल मस्जिद का निर्माण किया जाएगा, जो पर्यावरण के अनुकूल होगी। ‘वक्फ एंड माइनर्स अफेयर्स फाउंडेशन’ ने करीब 45,000 वर्गफुट की इस मस्जिद का निर्माण करने का एलान किया है। यह मजिस्द 2013 में बन जाएगी। इस मस्जिद के निर्माण पर 68 लाख डॉलर की लागत आने की उम्मीद है। मस्जिद में एक वक्त में करीब 3,500 लोग नमाज अदा कर सकेंगे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:38 AM
एनसीआर योजना बोर्ड ने शुरू किया उपग्रह आधारित अध्ययन

नई दिल्ली। दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और इससे लगे इलाकों में अपनी योजनाओं के जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन की निगरानी के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने उपग्रह आंकड़ों पर आधारित अध्ययन शुरू किया है। अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड ने हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर को पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अध्ययन करने और यह बताने के लिए कहा है कि क्या सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय योजना 2021 के अनुरूप विकास कार्य किया जा रहा है। एनसीआरपीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जो इसरो की एक शाखा है। यह संगठन 16 जिलों और चार उप क्षेत्रों में उपग्रह नक्शे के आधार पर अध्ययन करेगा। उपग्रह आंकड़ों के आधार यह अध्ययन किया जाएगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि निर्माण, जमीन के उपयोग के चलन, राजमार्ग की योजना, संरक्षित इलाकों में हरित क्षेत्र और अन्य विकास कार्य एनसीआरपीबी क्षेत्रीय योजना के अनुरूप किए जा रहे हैं या नहीं।’ अधिकारियों ने कहा कि अध्ययन में साल 1999 से 2012 की अवधि में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आए बदलाव का मूल्यांकन किया जाएगा। इससे यह भी पता लगाया जा सकेगा कि एनसीआर क्षेत्र में आने वाले राज्य एनसीआर बोर्ड की सिफारिशों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:41 AM
इस साल दो नई कारें पेश करेगी जीएम इंडिया

कोच्चि। कार कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया बाजार में नरमी के बावजूद इस साल भारत में दो नयी कारें पेश करेगी। कंपनी के उपाध्यक्ष (कंपनी मामलात) पी. बालेंद्रन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यद्यपि ऊंची ब्याज दरों व पेट्रोल की उंची कीमतों के चलते बाजार में नरमी का रुख है, जीएम इंडिया सितंबर-अक्तूबर के दौरान शेवरले ब्रांड की एक नई कार और साल के अंत तक एक नया बहुद्देशीय वाहन पेश करेगी। बालेंद्रन यहां कंपनी की नयी कार शेवरले क्रूज को पेश किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि केरल के बाजार में ओणम (अगले माह) तक सुधार आने की संभावना है। केरल में शेवरले क्रूज के तीन संस्करणों की शोरूम कीमत 13.96 लाख, 14.89 लाख और 15.80 लाख रुपए है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:42 AM
फोन हैंकिंग मामले में दो पत्रकार गिरफ्तार

लंदन। मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के अखबार ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ में फोन हैंकिंग मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस और सरकारी अधिकारियों को कथित रिश्वत देने के मामले में स्कॉटलैंड यार्ड ने दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया है । दोनों अज्ञात पत्रकारों को आपरेशन एलवेडेन के तहत गिरफ्तार किया गया जिसके तहत पुलिस और सरकारी अधिकारियों को खबरों में उपयोग की जाने वाली सूचनाओं के बदले अवैध भुगतान की जांच की जा रही है । स्कॉटलैंड यार्ड ने एक वक्तव्य में बताया कि 37 साल के एक पत्रकार को केंट स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य पत्रकार को दक्षिणपूर्वी लंदन के घर से गिरफ्तार किया गया । वक्तव्य में कहा गया कि उन्हें भ्रष्टाचार की साजिश रचने और सरकारी कार्यालय में दुराचार की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:42 AM
नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप से युवक बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोपी 21 वर्षीय युवक को बरी कर दिया है। अदालत ने आरोपी युवक को इस आधार पर बरी किया कि लड़की अपनी इच्छा के साथ लड़के के साथ गई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मधु जैन ने कहा कि अभियोजन पक्ष के गवाहों (लड़की और उसकी मां) की गवाही से यह साबित होता है कि लड़की की उम्र 16 साल से ज्यादा थी और वह अपनी इच्छा से आरोपी के साथ गई थी। अदालत ने कहा कि आरोपी की उम्र 21 साल है और अगर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, तो उसका पूरा जीवन और करियर बर्बाद हो जाएगा। अदालत ने दिल्ली निवासी मोहम्मद मुजीबुर रहमान को बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया, लेकिन उसे अपहरण का दोषी ठहराया। अपहरण के लिए अदालत ने उसे नौ महीने की सजा सुनाई। वह मामले की सुनवाई के दौरान पहले ही इतना समय जेल में बिता चुका है। अदालत ने कहा कि इस लड़की ने अभियुक्त के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। रहमान को लड़की की मां की शिकायत पर अक्तूबर 2011 में गिरफ्तार किया गया था। लड़की और लड़के दोनों का धर्म अलग-अलग है। गवाही के दौरान लड़की ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी इच्छा से रहमान के साथ गई थी। इस लड़की ने अदालत में कहा था कि वह लड़के से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन दोनों के मजहब अलग होने और लड़की के नाबालिग होने के कारण लड़का तैयार नहीं था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:43 AM
ब्रिटेन को प्रवासियों की जरूरत है, प्रवासियों को ब्रिटेन की जरूरत है: संगठन

लंदन। नीतिगत परिवर्तन के तहत ब्रिटेन से कुछ आव्रजकों की संख्या में कटौती के संकेतों के बीच भारतीय एवं अन्य गैर यूरोपीय पेशेवरों के पक्ष में अभियान चलाने वाले एक संगठन ने आज कहा कि प्रवासियों को ब्रिटेन की जरूरत है और ब्रिटेन को प्रवासियों की जरूरत है। शिक्षा और उद्योग जगत के नेताओं ने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को आवेदन देकर कहा था कि अंतरराष्ट्रीय छात्र हर वर्ष ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को आठ अरब पाउंड का फायदा पहुंचाते हैं, जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संकेत दिया, ‘प्रधानमंत्री ये दलीलें समझते हैं, लेकिन वह निश्चित ही नीतिगत परिवर्तन पर विचार कर रहे हैं।’ एचएचएमपी नामक फोरम ने कहा कि छात्र वीजा पर सरकारी नीति में परिवर्तन तथा उन्हें सकल आव्रजन संख्या से मुक्त रखना आव्रजन मुद्दे को गलत तरीके से निबटाने का कंजरवेटिव नीत सरकार का तरीका दर्शाता है। फोरम के कार्यकारी निदेशक अमित कपाड़िया ने कहा,‘प्रवासियों को ब्रिटेन की उतनी ही जरूरत है, जितनी ब्रिटेन को उनकी। यदि सरकार संभावनामय अंतर्राष्ट्रीय छात्रों एवं कुशल प्रवासियों को गलत संकेत भेजती रहेगी, तो इससे दीर्घकाल में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।’ फोरम वर्ष 2006 में गैर यूरोपीय पेशेवरों के नए आव्रजन नियमों को लेकर काूननी लड़ाई जीता था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:43 AM
राष्ट्रपति चुनाव में व्हिप जारी करना अपराध के समान : आयोग

नई दिल्ली। अगले हफ्ते होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि राजनीतिक पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने या नहीं करने के लिए अपने सदस्यों को कोई निर्देश या व्हिप जारी नहीं कर सकती। ऐसा करना अनुचित प्रभाव के अपराध के समान होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करना अनिवार्य नहीं है और मतदान करना या न करना दलबदल विरोधी कानून के दायरे में नहीं आएगा, यानी इस कानून के तहत आयोग्य ठहराए जाने का खतरा नहीं होगा। आयोेग ने इस मुद्दे पर संदेहों को समाप्त करते हुए कहा कि कि राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में अपने सदस्यों को एक विशेष तरीके से मतदान करने या नहीं करने के लिए व्हिप जारी नहीं कर सकतीं, क्योंकि ऐसा करना भारतीय दंड संहिता की धारा 171 सी के अर्थ के तहत अपराध के समान होगा। आयोग ने कहा कि मतदाताओं को इसकी आजादी है कि वे राष्ट्रपति चुनाव में अपनी स्वतंत्र इच्छा या पसंद से मतदात करें या नहीं करें। राजनीतिक दल किसी भी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने और उसके लिए वोट मांगने और मतदान में हिस्सा न लेने के लिए अपील करने के लिए स्वतंत्र हैं। आयोग का यह भी कहना है कि निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा मतदान संबंधित सदन से बाहर की चीज है और यह उस सदन की कार्यवाही का हिस्स नहीं है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 02:44 AM
शेट्टार सरकार बनाने के लिए आमंत्रित

बेंगलूरु। कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने बुधवार को जगदीश शेट्टार को मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया कि भारद्वाज ने डी.वी. सदानंद गौड़ा का मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसमें कहा गया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 (1) में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार करके शेट्टार को मुख्यमंत्री नियुक्त किया और उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। वैकल्पिक व्यवस्थाएं होने तक गौड़ा अपने मंत्रिपरिषद के साथ मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे। इसमें कहा गया कि इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के एस. ईश्वरप्पा ने राज्यपाल को सूचित किया कि भाजपा विधायक दल ने शेट्टार को अपना नेता चुन लिया है और भारद्वाज से उन्हें सरकार बनाने का न्योता देने का अनुरोध किया।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:16 AM
रोमनी ने ओबामा को ‘आउटसोर्सर इन चीफ’ करार दिया

ग्रांड जंक्शन (अमेरिका)। अमेरिकी नौकरियों को विदेश भेजने के आरोपों से घिरे रिपब्लिकन मिट रोमनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘आउटसोर्सर इन चीफ’ करार देते हुए उनके खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है। चीन और भारत जैसे निम्न पारिश्रमिक वाले देशों में नौकरियां भेजने का मुद्दा व्हाइट हाउस की दौड़ में बहस का मुख्य विषय बन गया और रोमनी एवं ओबामा दोनों एक दूसरे पर इसे बढावा देने और लाभ उठाने का आरोप लगा रहे हे।। यह काफी कुछ अमेरिकी व्यापार नीति और चीन के प्रति ओबामा के रूख को लेकर चुनावी वर्ष के संघर्ष भी जुड़ा है। रोमनी के प्रचार अभियान में ओबामा को चीन द्वारा पांवपोछनी के रूप में उपयोग किये जाने का आरोप लगाया गया। पिछले सप्ताह ओबामा के अभियानकर्ताओं ने एक विज्ञापन जारी कर दावा किया था कि रोमनी जब ‘बेन कैपिटल’ की अगुवाई कर रहे थे तब उन्होंने अमेरिकी नौकरियां चीन भेजकर अपनी भाग्यलक्ष्मी बना ली। रोमनी ने कल यहां इस विज्ञापन को गलत और भ्रामक करार दिया एंव उलटा ओबामा पर आरोप मढ दिया। उन्होंने कहा कि ओबामा ने उर्जा कंपनियों में धन लगाया जिन्होंने अमेरिका के बाहर उत्पादों का निर्माण किया।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:17 AM
मिस्बाह बाहर, पाक ने विश्व ट्वेंटी20 के लिये कामरान को संभावित टीम में चुना

कराची। पाकिस्तान ने स्पाट फिक्सिंग के संदेह से पाक-साफ होने वाले कामरान अकमल को सितंबर-अक्तूबर में श्रीलंका में होने वाले विश्व ट्वेंटी20 क्रिकेट कप के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है जबकि टेस्ट और वनडे कप्तान मिस्बाह उल हक को इससे बाहर रखा है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इंटीग्रिटी समिति ने पिछले हफ्ते कामरान से पूछताछ की थी । मिस्बाह उस पाकिस्तानी टीम में भी शामिल नहीं थे जिसने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे और इसमें मोहम्मद हफीज ने टीम की अगुवाई की थी । इस शुरूआती सूची में आल राउंडर अब्दुल रज्जाक और सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर को भी शामिल किया गया है । 15 खिलाड़ियों की अंतिम सूची की घोषणा अगस्त में की जायेगी । मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने कहा, ‘कामरान को समिति द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद टीम में चुना गया है और हमें लगता है कि वह ट्वेंटी20 क्रिकेट में विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के तौर पर योगदान दे सकता है ।’ तीस वर्षीय कामरान को 2011 विश्व कप के बाद से पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया है क्योंकि उनका नाम इंग्लैंड में पाकिस्तान के तीन टेस्ट खिलाड़ियों की स्पाट फिक्सिंग आरोपों की सुनवाई के दौरान सामने आया था लेकिन उन्हें न तो लंदन कोर्ट ने समन भेजा और न ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने प्रतिबंधित किया । पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट के दौरान जानबूझकर नो बाल फेंकने के लिये प्रतिबंधित किया गया और जेल की सजा सुनाई गयी थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:17 AM
अमेरिकी दूत बर्न्स ने की अब्बास से मुलाकात

रामल्ला। अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने आज फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात कर गतिरूद्ध शांति प्रक्रिया पर चर्चा की । आधिकारिक वाफा समाचार एजेंसी ने अब्बास के कार्यालय से जारी वक्तव्य के हवाले से बताया, ‘राष्ट्रपति अब्बास ने बर्न्स को राजनीतिक प्रक्रिया के बारे में ताजातरीन घटनाक्रमों की जानकारी दी जो इस्राइली सरकार के अड़ियल रवैये के कारण रूकी पड़ी है।’ वक्तव्य में इस्राइल पर दोनों पक्षों के बीच दस्तखत किए समझौतों और शांति प्रक्रिय की शर्तं को नहीं मानने का आरोप लगाया । बस्तियों पर विवाद को लेकर प्रत्यक्ष शांति वार्ता सितंबर 2010 से रूकी है ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:17 AM
कोई साजिश नहीं रोक सकती प बंगाल की प्रगति :ममता

कूचबिहार (प. बंगाल)। केंद्र के साथ बढते गतिरोध के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि प्रदेश के विकास को किसी षड्यंत्र से नहीं रोका जा सकता। ममता ने उत्तर बंगाल के कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो लोग हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं, मैं उन्हें आगाह करना चाहूंगी कि उन्हें पता होना चाहिए कि पश्चिम बंगाल के विकास को रोका नहीं जा सकता।’ उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार के समय में 2.03 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे प्रदेश के विकास का पहिया चलता रहे, यह मेरे लिए चुनौती है।’ रैली के दौरान भारी बारिश का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘खराब मौसम समाप्त होगा और हम सफलता के साथ आगे बढेंगे।’ मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रैली में युवाओं के शामिल होने का आह्वान किया था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:18 AM
संप्रग की 14 जुलाई को होने जा रही बैठक में शामिल होगी तृणमूल

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि वह संप्रग की 14 जुलाई को नयी दिल्ली में होने जा रही बैठक में भाग लेगी। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने आज फोन पर प्रेस ट्रस्ट को बताया कि पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रेल मंत्री मुकुल रॉय से संप्रग की बैठक में भाग लेने को कहा है। इस सवाल के जवाब से बचते हुए कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय ने ममता से संपर्क किया था, घोष ने कहा, ‘संप्रग की 14 जुलाई को दिल्ली में होने जा रही बैठक में तृणमूल भाग लेगी और मुकुल राय ममता बनर्जी के निर्देशानुसार बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ घोष ने कहा, ‘लंबे समय के बाद तृणमूल संप्रग की बैठक में भाग लेगी और यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।’ उन्होने कहा कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल ने अपना रूख तय नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘जो भी फैसला पार्टी करेगी, उसकी घोषणा कर दी जाएगी।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:18 AM
कुपोषण से बच्चों की मौत संबंधी खबरों में आंशिक सचाई : महाराष्ट्र

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने आज माना कि राज्य में कुपोषण की वजह से 24,000 से अधिक बच्चों की मौत की खबरों में ‘आंशिक सचाई’ है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने विधानसभा में कुपोषण की वजह से 24,000 से अधिक बच्चों की मौत के बारे में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा ‘आंशिक सचाई ।’ जीतेंद्र अहाद, शशिकांत शिंदे (राकांपा) और सुधीर मुगंतीवार (भाजपा) ने जानना चाहा था कि क्या यह खबरें सच हैं कि राज्य में कुपोषित बच्चों की संख्या 10,67,659 है जिनमें से 24,365 की मौत हो चुकी है। गायकवाड़ ने जवाब में कहा कि दहानु तालुका में बच्चों को दिए जाने वाले रेडीमेड खाद्य सामग्री के पैकेट बेचते पाए गए कुछ सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम भी उठाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:19 AM
कश्मीर मसले पर वाजपेयी का अनुसरण करे भाजपा: मुफ्ती

श्रीनगर। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आज कहा कि भाजपा को संविधान के अनुच्छेद 370 का विरोध करने के बजाय अटल बिहारी वाजपेयी के कदमों का अनुशरण करना चाहिये। पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा, ‘भाजपा को अनुच्छेद 370 का विरोध करने के बजाय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरु की गयी प्रक्रिया को गति देनी चाहिये। राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते पार्टी ने कश्मीर विवाद का हल ढूंढने में अपनी भूमिका को भ्ुाला दिया है।’ मुफ्ती पुलवामा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अगर आडवाणी को प्रदर्शन करना है तो वह वाजपेयी द्वारा शुरु की गयी प्रक्रिया को गति देने के लिये होना चाहिये।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:20 AM
केजरीवाल और किरण के खिलाफ नहीं चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

इंदौर। दिल्ली में 25 जुलाई से शुरू होने वाले अनशन से पहले टीम अन्ना को इंदौर की एक अदालत से आज बड़ी राहत मिली। अदालत ने उन शिकायत याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें विवादास्पद बयानों को लेकर टीम अन्ना के दो प्रमुख सदस्यों अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की गुहार की गयी थी। याचिकाकर्ता इंद्रजीत सिंह भाटिया ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह कुशवाह ने उनके तर्क सुनने के बाद केजरीवाल और किरण के खिलाफ दायर अर्जियों को निरस्त कर दिया। बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह पुनरीक्षण याचिकाएं दायर करके अदालत के इस आदेश को सत्र न्यायालय में चुनौती देंगे। पेशे से वकील भाटिया का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल और किरण के विवादास्पद बयानों के आधार पर ‘एक आम मतदाता की हैसियत’ से टीम अन्ना के दोनों सदस्यों को अदालत में घसीटा था और उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 124-क (देशद्रोह) और अन्य संबद्ध धाराओं में मुकदमा चलाये जाने की गुहार की थी। उन्होंने बताया, ‘मैंने किरण के खिलाफ इसलिये शिकायत याचिका दायर की, क्योंकि उन्होंने एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के तहत सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय की धृतराष्ट्र से अपमानजनक तुलना की थी।’ उधर, केजरीवाल के खिलाफ इंदौर में 19 जून को एक सार्वजनिक सभा के दौरान कथित भड़काउ उद्बोधन के लिये देशद्रोह का मुकदमा चलाने की गुहार की गयी थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:21 AM
असद पर अपने रूख से टस से मस नहीं हुआ: सीरिया विपक्ष

दमिश्क। सीरिया का मुख्य विपक्षी समूह रूस को उसके पुराने सहयोगी राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन नहीं करने के लिए आज राजी नहीं कर पाया। उधर, ताजा संघर्षों से असद के संकटापन्न शासन पर चुनौती खड़ी हो गयी है। मास्को में रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद निर्वासित विद्रोही सीरिया नेशनल काउंसिल (एसएनसी) ने बताया कि रूस ने सीरिया के संकट पर अपने रूख में बदलाव करने से इनकार कर दिया। एसएनसी के कार्यकारी समिति सदस्य और उसके पूर्व प्रमुख बुरहान गालिउन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने रूस के रूख में कोई नया परिवर्तन नहीं देखा। मैं एक साल पहले भी यहां था लेकिन रूख नहीं बदला है।’ सीरिया में पिछले 16 महीनों से संघर्ष चल रहा है और पर्यवेक्षकों का कहना है इस संघर्ष 17 हजार लोगों की जान गयी है जिनमें ज्यादातर नागरिक, विद्रोही लड़ाके और सैनिक शामिल हैं। वाणिज्यिक केंद्र एलेप्पो में कल रात दो सैनिक मारे गए। सीरियन आब्जवेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मंगलवार को हिंसा में 82 लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:21 AM
म्यामां में 22 साल में पहला अमेरिकी राजदूत पहुंचा

नायप्यिदाव। दो दशक में म्यामां में अमेरिका का पहला राजदूत अपना पदभार ग्रहण करने आज यहां पहुंचा। म्यामां सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि एशिया में अमेरिकी नीति निर्माता रहे डेरेक मिशेल यहां राष्ट्रपति थीन सेन से मिले। यह अमेरिका के रूख में नरमी का संकेत है क्योंकि दोनों देशों के बीच संंबंध सुधर रहे हैं। म्यामां के साथ ज्यादी सहभागिता की नीति अपनाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिशेल को म्यामां में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया था। यह दक्षिण पूर्व एशियाई देश पिछले ही साल सैन्य शासन से बाहर आया। अमेरिका ने इस सप्ताह संकेत दिया था कि वह म्यामां के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंधों में ढील दे सकता है। इससे पहले अप्रैल उपचुनाव में विपक्षी और लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची के संसद के लिए चुने जाने के बाद उसने आर्थिक एवं वित्तीय प्रतिबंधों में अस्थायी ढील दी थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:22 AM
भारत को पीछे छोड कर नंबर तीन बना इंग्लैंड

दुबई। आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज करने के दम पर इंग्लैंड आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भारत को पीछे धकेलकर तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है। भारत अब 117 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया है। इंग्लैंड के क्लीन स्वीप करने से 118 अंक हो गये हैं जो दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के समान है। ग्रीम स्मिथ की अगुवाई वाली टीम हालांकि दशमलव में गणना पर एलिस्टेयर कुक की टीम से आगे है। आस्ट्रेलिया चार मैच गंवाने के बावजूद पहले स्थान पर बना हुआ है लेकिन उसके अंकों की संख्या अब केवल 119 रह गयी है और उसके शीर्ष स्थान पर खतरा मंडराने लग गया है। श्रीलंका (112) पांचवें और पाकिस्तान (103) छठे स्थान पर हैं। इस बीच बल्लेबाजी रैंकिंग में चोटी के दस स्थानों पर भारत के दो खिलाड़ी बने हुए हैं। विराट कोहली पहले की तरह तीसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है तथा वह पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। गौतम गंभीर (16), वीरेंद्र सहवाग (28) और सचिन तेंदुलकर (29) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, इयान बेल और रवि बोपारा की रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। मोर्गन 12 पायदान चढकर 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वह पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं। बेल 11 स्थान के फायदे के साथ 37वें और बोपारा नौ पायदान उपर 46वें स्थान पर पहुंच गये हैं । आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में शेन वाटसन एक पायदान नीचे दसवें और माइकल हसी तीन पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन जार्ज बैली ने 80 स्थान की छलांग लगायी है और वह 76वें स्थान पर काबिज हो गये हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अभी शीर्ष पर हैं। उनके हमवतन एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में आर अश्विन (छह) ही भारत से शीर्ष दस में शामिल हैं। रविंदर जडेजा (30), हरभजन सिंह (34), जहीर खान (35) और प्रवीण कुमार (36) की रैंकिंग में परिवर्तन नहीं हुआ है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन अब अपने देश के सबसे अधिक रैंकिंग के गेंदबाज बन गये हैं। फिन पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने श्रृंखला में आठ विकेट लिये थे। आस्ट्रेलिया के क्लाइंट मैकाय भी 16 स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं। उनके साथी ब्रेट ली हालांकि छह पायदान नीचे 28वें स्थान पर खिसक गये हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के लोनवाबो सोतसोबे शीर्ष पर काबिज हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:23 AM
पिंकी के लिये पूर्व खिलाड़ियों ने रैली निकाली

कोलकाता। रणजी ट्राफी विजेता बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान एस. बनर्जी समेत 20 पूर्व खिलाड़ियों ने पिंकी प्रमाणिक के मामले में न्याय की मांग करते हुए रैली निकाली। पूर्व एशियाई स्वर्ण पदकधारी पिंकी के लिये समर्थन बढना जारी है जो 26 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद आज जेल से रिहा हुई। इस रैली में नागरिक अधिकार की संस्था के सदस्य भी शामिल थे। बनर्जी ने कहा, ‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं । यह खिलाड़ियों के लिये शर्म का मामला है।’ पूर्व भारतीय फुटबालर सुरजीत सेनगुप्ता ने कहा, ‘यह काफी खराब स्थिति है। पिंकी के साथ जो भी गलत व्यवहार हुआ है, उससे गलत संदेश जाता है। यह सिर्फ बंगाल में ही हो सकता है।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:24 AM
भारत को यूरेनियम की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आस्ट्रेलिया कर रहा काम

नोम पेन्ह। भारत को यूरेनियम नहीं बेचने की अपनी नीति को बदलने के महीनों बाद आस्ट्रेलिया ने आज कहा कि नयी दिल्ली को यूरेनियम की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वह आंतरिक व्यवस्था पर काम कर रहा है । आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार ने आसियान की मंत्रिस्तरीय वार्ता से इतर नोम पेन्ह में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा को यह जानकारी दी । विदेश मंत्रालय के प्रवकता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, ‘जैसा आप सब जानते हैं, लेबर पार्टी ने पहले अपनी नीति को पलटने और भारत को यूरेनियम की आपूर्ति का फैसला किया था । कार ने विदेश मंत्री को बताया कि वे आतंरिक व्यवस्था पर काम कर रहे हैं जो लेबर पार्टी की इस नीति को प्रभाव देगा और एक सरकार के तौर पर वे इसे अंतिम रूप देंगे । वह जल्द ही मसौदे के साथ भारत आएंगे ।’ उन्होंने बताया कि कृष्णा ने इस प्रतिबद्धता को सराहा और अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष को कहा कि वह इस संबंध में केनबेरा के अगले कदम को लेकर उत्साहित हैं ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:25 AM
केरल का कलाकार कर रहा है लकड़ी के चार फीट लंबे हाथियों की रचना

कोच्चि। हाथियों के प्रति प्रेम भाव दिखाने का यह एक शानदार तरीका है, जिसे केरल के 25 वर्षीय कलाकार सूरज नामबियत्त ने अपनाया है। सूरज लकड़ी की तीन और चार फीट लंबी हाथियों की प्रतिकृतियों की रचना करते हैं जिसे कलाप्रेमी हाथों हाथ ले रहे हैं। सूरज नामबियत्त नाम के इस कलाकार का कहना है कि 10वीं कक्षा में पढने के दौरान उनकी रूचि डायनासोरों में बढी और उन्होंने इन जीवों की लघुकृतियां बनानी शुरू कर दी। हालांकि बाद में उनमें हाथियों के प्रति आकर्षण बढा और उन्होंने उनकी लकड़ी की प्रतिकृतियां बनानी शुरू कर दीं। जैसे जैसे सूरज के काम को पहचान मिली उन्हें लगने लगा कि यह कलाकारी ही उनकी आजीविका है। वह त्रिसूर जिले के एक स्कूल में अंशकालिक तौर पर कला शिक्षक के रूप में काम करते हैं। वह इस वजह से पूर्णकालिक रूप से काम नहीं कर रहे क्योंकि इससे लकड़ी के हाथियों की रचना करने की उनकी कला के लिए उन्हें कम समय मिलेगा। सूरज ने कहा कि हाथियों की प्रतिकृतियां बनाना आसान काम नहीं है। अब तक उन्होंने लकड़ी के तीन फीट लंबे 15 हाथियों की रचना की है। इनमें केरल में पाए जाने वाले प्रसिद्ध हाथी गुरूवयूर केशवन तिरूवमबदी, शिव सुदंर और गुरूवयूर पद्मनाभन की प्रतिकृतियां शामिल हैं। सूरज ने त्रिपुणीतुरा में स्थित आरएलवी संगीत एवं ललित कला कॉलेज से फाइन आटर्स में मास्टर्स की पढाई की है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:27 AM
डाह, लालच के कारण टाक ने लैला, परिवार के लोगों की हत्या की

मुम्बई। सौतेले पिता परवेज टाक ने बालीवुड अभिनेत्री लैला खान, उसकी मां शेलीना एवं परिवार के चार अन्य सदस्यों की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह लैला की मां के पहले पति से घनिष्ठता पसंद नहीं कर रहा था और परिवार के सदस्यों के दुबई चले जाने के निर्णय के कारण अकेला महसूस करने लगा था। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा के प्रमुख हिमांशू राय ने संवाददाताओं से कहा कि जम्मू कश्मीर के किश्तवार के कारोबारी टाक से पूछताछ के बाद ईष्या, धोखा और लालच की कहानी उजागर हुई। शेलीना का तीसरा पति टाक जम्मू कश्मीर में एक वन ठेकेदार के तौर पर काम करता था। उसके संबंध लश्कर ए तैयबा के साथ माने जाते हैं। उसने पूछताछ में बताया कि उसे शेख की शेलीना के साथ बढती नजदीकी पसंद नहीं थी। राय ने कहा, ‘टाक को यह बात पसंद नहीं थी कि शेख अभी भी परिवार के साथ सम्पर्क बनाये हुए था । उसे यह बात पसंद नहीं थी कि शेख पर इतना अधिक भरोसा किया जाता है। परिवार के दुबई चले जाने के निर्णय के कारण भी वह अलग थलग महसूस करने लगा क्योंकि उसके पास पासपोर्ट नहीं था।’ एक स्थानीय बिल्डर शेख से भी अपराध शाखा ने लैला और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों के अपहरण के मामले में पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि पिछले साल जब लैला खान का परिवार इगतपुरी के फार्महाउस पर छुट्टियां मनाने गया था तब शेलीना ने टाक को बताया था कि वह शेख को संपत्ति की देखभाल का जिम्मा सौंपना चाहती है। उसने इसके लिए पावर आॅफ अटॉर्नी भी तैयार करवा ली है। इस बात से टाक चिढ गया। सूत्रों ने बताया कि इसकी वजह से ही कथित हत्यायें की गयीं । पिछले वर्ष सात फरवरी की उस रात को इगतपुरी स्थित फार्महाउस पर टाक और शेलीना के बीच गर्मागरम बहस हुई जिसके बाद उसने शेलीना पर धारदार वस्तु से प्रहार किया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। टाक ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने लैला और परिवार के बाकी सदस्यों की हत्या इसलिए की क्योंकि उन्होंने उसे शेलीना की हत्या करते हुए देख लिया था। परिवार के एक मात्र पुरूष सदस्य की लोहे की छड़ से प्रहार कर हत्या कर दी गई। जांचकर्ताओं ने कल नासिक जिले के इगतपुरी शहर में इस परिवार के फार्महाउस से छह कंकाल बरामद किए थे । इसके बाद ही यह संदेह किया गया था कि वे कंकाल पिछली फरवरी में गायब हुई लैला खान और उसके परिवार के सदस्यों के हैं। राय ने कहा कि टाक ने स्वयं यह कबूल किया है कि ये हत्याएं उसने की है और उसकी निशनदेही पर फार्महाउस से छह कंकाल बरामद किये गए हैं। हत्या के बाद इन शवों जमीन के अंदर दबा कर इस पर पत्थर रख दिया गया था ताकि कोई जंगली जानवर नहीं खींच सके। संयुक्त आयुक्त अपराध ने कहा कि हालांकि फारेंसिंक और डीएनए विशेषज्ञ ही पीड़ितों की पहचान स्थापित कर रकते हैं लेकिन ये कंकाल टाक के बताये गए स्थान से ही बरामद किये गए हैं। शुरूआत में टाक यह दावा कर रहा था कि लैला और उसका परिवार दुबई में है। लेकिन बाद में उसने जम्मू कश्मीर पुलिस को बताया कि उसने इन लोगों की हत्या महाराष्ट्र में कर दी थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे धोखाधडी के एक मामले में पिछले माह गिरफ्तार किया था। जांचकर्ताओं ने बताया कि शेख को इगतपुरी स्थित फार्महाउस का संरक्षक बनाने के निर्णय की वजह से उसने लैला और परिवार के लोगों की हत्या कर दी थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:28 AM
प्रणव पहुंचे रायपुर, कांग्रेस और बसपा विधायकों से मुलाकात

रायपुर। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने आज अपने छत्तीसगढ प्रवास के दौरान कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी आज दोपहर बाद विमान से रायपुर पहुंचे और अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को संबोधित किया। मुखर्जी ने यहां उपस्थित विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रपति संविधान की मर्यादाओं की रक्षा करता है और यह सौभाग्य की बात है कि संप्रग से बाहर के दल भी उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति संविधान के दायरे में रहकर संवैधानिक मर्यादाओं का पालन कराने का कार्य करता है तथा उन्हें उम्मीद है कि वह अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विमानतल पर मुखर्जी का स्वागत किया। लगभग दो घंटे के प्रवास के बाद मुखर्जी रायपुर से रवाना हो गए। मुखर्जी के प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विधानसभा में विपक्ष के नेता रविंद्र चौबे और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:28 AM
महात्मा गांधी को औपचारिक ढंग से नहीं मिली है राष्ट्रपिता की उपाधि : सरकार

गुडगांव। सरकार ने महात्मा गांधी को कभी औपचारिक रूप से राष्ट्रपिता की उपाधि प्रदान नहीं की है। यह खुलासा गृह मंत्रालय द्वारा सूचना का अधिकार कानून के तहत दी गयी एक अर्जी के जवाब में हुआ है। निदेशक एवं केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी ने इस साल 18 जून को दिये जवाब में कहा, ‘भले ही महात्मा गांधी को लोकप्रिय ढंग से राष्ट्रपिता कहा जाता है लेकिन सरकार ने कभी इस प्रकार की कोई उपाधि औपचारिक रूप से उन्हें प्रदान नहीं की।’ अभिषेक कादियान ने 21 मई 2012 को गृह मंत्रालय में एक अर्जी देकर यह जानना चाहा था कि क्या महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता घोषित किया गया है। कादियान इटली स्थित पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ओआईपीए के सलाहकार हैं। इससे पूर्व लखनउ की छठी कक्षा की छात्रा ऐश्वर्या पाराशर ने एक आरटीआई के तहत भेजी एक अर्जी में उस आदेश की फोटो प्रति मांगी थी जिसके तहत महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता घोषित किया गया था। उसे सूचित किया गया कि इस जानकारी के बारे में कोई विशिष्ट दस्तावेज नहीं है। ऐश्वर्या ने इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री कार्यालय में केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी को आरटीआई अर्जी भेजी थी। पीएमओ से यह अर्जी गृह मंत्रालय के पास भेज दी गयी थी। गृह मंत्रालय ने भी कहा था कि यह उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और उसे भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार में भेज दिया। राष्ट्रीय अभिलेखागार ने ऐश्वर्या को भेजे जवाब में कहा कि उसके पास उपलब्ध सार्वजनिक रिकार्ड की जांच के बाद पाया गया कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:29 AM
कोपेनहगेन चिड़ियाघर में बाघ के मांद के बाहर मिली इंसान की लाश

कोपेनहेगन। कोपेनहेगन के चिड़ियाघर में बाघ की मांद के बाहर 21 साल के एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है । पुलिस प्रवक्ता लार्स बोर्ग ने बताया कि अभी पता नहीं चला कि डेनिश आवासीय परमिट रखने वाले इस विदेशी नागरिक की कैसे और क्यों मौत हुई । उन्होंने खुदकुशी की आशंकाओं से इंकार नहीं किया । मृतक का नाम और उसकी राष्ट्रीयता के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई । व्यक्ति का शव आज सुबह चिड़ियाघर के एक कर्मचार को मिली । शव को तीन बाघों ने घेर रखा था। चिड़ियाघर के प्रबंधक स्टीफन स्ट्रायड ने बताया कि चिड़ियाघर के 152 साल के इतिहास में यह अपने तरह की पहली घटना है ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:29 AM
अल्पसंख्यक गैर मुस्लिमों के लिए विधायिका में सीटें बढा सकता है पाकिस्तान

इस्लामाबाद। संसद और प्रांतीय विधानसभाओं में आबादी के अनुपात में गैर मुस्लिमों के लिए सीटें बढाने पर पाकिस्तान सरकार ने आज सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी । एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री राजा परवेश अशरफ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया । वक्तव्य में कहा गया, ‘कैबिनेट ने सैद्धांतिक तौर पर सभाओं में गैर मुस्लिमों के लिए उनकी आबादी के अनुपात में सीटें बढाने को मंजूरी दे दी ।’ कैबिनेट ने इस मुद्दे पर कानून, सांप्रदायिक सद्भाव और धार्मिक मामलों के मंत्रियों को अगली बैठक में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया । फिलहाल संसद और प्रांतीय विधानसभाओं में कुछ सीटें हिंदू, सिख, ईसाई और पारसी जैसे सांप्रदायिक समुदायों के लिए आरक्षित हैं । अठारह करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:30 AM
मोंती वित्तोरियो ग्रिली बनेंगे इटली के नये वित्तमंत्री

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंती वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी छोडेंगे जबकि यह जिम्मेदारी उपमंत्री वित्तोरियो ग्रिली को सौंपी जाएगी। सरकार ने बताया कि आज एक औपचारिक समारोह में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलायी जाएगी । यह भी बताया गया कि आर्थिक और वित्तीय नीति के समन्वय के लिए मोंती के अधीन एक समिति का गठन किया जाएगा । अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर ग्रिली मोंती के कैबिनेट में नवंबर में नियुक्ति से पहले इतालवी राजकोष के महानिदेशक थे ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:30 AM
बोइंग पी-8एल का सफल परीक्षण

वाशिंगटन। बोइंग ने भारतीय नौसेना के लिए बनाये जा रहे पी-8एल टोही तथा पनडुब्बीरोधी युद्धक विमान का सफल परीक्षण किया है। कंपनी भारतीय नौसेना के लिए आठ पी-8एल बनाएगी जिनमें यह पहला है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस विमान ने आधिकारिक उड़ान परीक्षण कार्यकñम सात जुलाई को शुरू किया। कंपनी को जनवरी 2009 में इसके लिए आर्डर दिया गया था। उसका कहना है कि पहला विमान 2013 तक भारतीय नौसेना को दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:30 AM
बाजार से देर से लौटने पर लड़के के गाल पर महिला ने दागी गर्म करछी

बरहामपुर (पश्चिम बंगाल)। मुर्शिदाबाद जिले के एक घर में एक महिला ने बाजार से लौटने में देर होने पर आठ साल के अपने नौकर के गाल पर गर्म करछी दागकर उसे सजा दी। पुलिस ने आज बताया कि शिबू नाम का यह बच्चा किशोर भगत नाम के व्यक्ति के घर काम करता था। उसे कल किशोर की पत्नी जयती ने कुछ सामान लाने के लिए बाजार भेजा था। शिबू के बाजार से लौटने में देर होने पर रसोई में काम कर रही जयती ने गुस्से में उसके गाल पर गर्म करछी दाग दी। बच्चे की चीखें सुनकर आसपास रहने वाले लोगों ने हस्तेक्षप किया और स्थानीय गैर सरकारी संगठन :एनजीओ: ‘चाइल्ड लाइन’ को घटना की जानकारी दी। जिला बाल कल्याण समति के अध्यक्ष सिराजुल इस्लाम ने कहा कि इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालिक दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हुमायूं कबीर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी दंपति फरार है। पुलिस ने बताया कि दंपति बच्चे को पूर्वी मेदिनीपुर जिले से डेढ साल पहले काम करवाने के लिए यहां लाया था। ये लोग उसे हमेशा पीटते थे और ढंग से खाना भी नहीं देते थे।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:31 AM
स्वीडन के प्रधानमंत्री ने दी तलाक की अर्जी

स्टॉकहोम। स्वीडन के प्रधानमंत्री फ्रेडरिक रिनफेल्ट ने साल की शुरूआत में अपनी पत्नी से अलग होने के बाद अब तलाक की अर्जी दायर की है । प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया कि रिनफेलट ने स्टॉकहोम की जिला अदालत में तलाक के कागजात दायर किए । उन्होंने बताया कि मामले में आगे और कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी । प्रधानमंत्री और उनकी 45 साल की पत्नी फिलिपा इस साल मार्च में ही अलग हो गए थे । हालांकि उनके अलग होने की वजहों को सार्वजनिक नहीं किया गया । दोनों ने 1992 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं । पूर्व प्रधानमंत्री गोरान परसोन ने भी अपने कार्यकाल में तलाक लिया था ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:32 AM
...तो भाजपा के ही वोटों से वंचित रह जाएंगे संगमा : कांग्रेस

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने आज राष्ट्रपति पद के लिये भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित उम्मीदवार पीए संगमा को चुनाव में सांसदों तथा विधायकों से अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालने की गुजारिश नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर दिल की बात सुनकर मतदान हुआ तो उन्हें अपनी समर्थक भाजपा के भी वोट नहीं मिलेंगे। तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संगमा का खानपान, रहन-सहन और दीगर आदतें भाजपा की सोच से मेल नहीं खातीं। संगमा अगर सांसदों और विधायकों से अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट देने की अपील कर रहे हैं, तो इससे उन्हें भाजपा के ही सभी सदस्यों के वोट नहीं मिल सकेंगे। भाजपा तथा संगमा पर देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक पद के लिये होने वाले चुनाव की प्रतिष्ठा को घटिया इल्जाम लगाकर धूमिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए तिवारी ने कहा कि जब जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी जैसे लोगों का साथ हो, तो ऐसी हरकतें होना स्वाभाविक है। गौरतलब है कि अपने लिये समर्थन जुटाने के लिये लखनउ पहुंचे संगमा ने राज्य के सांसदों तथा विधायकों से राष्ट्रपति चुनाव में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालने की गुजारिश करते हुए अपनी जीत की उम्मीद जाहिर की थी। तिवारी ने राष्ट्रपति पद के लिये कांग्रेस नीत संप्रग समर्थित उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के प्रति समर्थन के एवज में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी :सपा: सरकार को 50 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिये जाने के इल्जाम को बिल्कुल गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह पैकेज समर्थन के एवज में दी गयी रकम नहीं बल्कि राज्य के करोड़ों लोगों के विकास के लिये दी गयी धनराशि है। तिवारी ने कहा कि संगमा को उस आर्थिक पैकेज को याद करना चाहिये जो मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी सरकार को दिया गया था।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:36 AM
रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी सिक्के देने वाली मशीनें

नई दिल्ली। यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर सिक्के देने वाली मशीनें लगाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों को अनुमति देने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बातया कि बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इन वेंडिंग मशीनों में हर समय सिक्के मौजूद रहें। प्रमुख एवं व्यस्त ए-1 श्रेणी के स्टेशनों पर अधिकतम चार ऐसी मशीनें लगायी जाएंगी जबकि अन्य स्टेशनों पर अधिकतम दो वेंडिंग मशीनें होंगी। इस व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक को पहला विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद पहले आओ पहले पाओ आधार पर अन्य बैंकों को मौका दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:37 AM
प्रणव के हस्ताक्षर के संबंध में शिकायत का कोई तुक नहीं : निर्वाचन अधिकारी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी वी के अग्निहोत्री ने कहा है कि संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के नामांकन पत्रों के संबंध में पी. ए. संगमा की शिकायत का कोई तुक नहीं बनता और इस आधार पर उनकी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया। राज्यसभा के महासचिव अग्निहोत्री ने इंडिन वूमैन प्रेस कोर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरा आदेश था कि जिसे हस्ताक्षर करना है, सिर्फ वही कह सकता है कि यह उसका हस्ताक्षर नहीं है ... कोई दूसरा व्यक्ति यह दावा करता है, तो मेरी समझ से इसका कोई तुक नहीं बनता है।’ नामांकन पत्रों की जांच के दौरान भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने दावा किया था कि मुखर्जी लाभ के पद पर थे और चुनाव लड़ने का उनका आवेदन खारिज कर दिया जाना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री और संप्रग उम्मीदवार के अधिकृत प्रतिनिधि पवन कुमार बंसल ने एक पत्र सौंपकर कहा था कि मुखर्जी ने नामांकन दाखिल करने के पहले ही भारतीय सांख्यिकी संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अग्निहोत्री ने कहा कि इस पत्र के पेश किए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी के रूप में यह मानने का उनके पास कोई कारण नहीं था कि पत्र वास्तविक नहीं है। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार निर्वाचन अधिकारी संक्षिप्त जांच ही कर सकता है और वह उस तरीके से काम नहीं कर सकता जैसा अदालतें कर सकती हैं। ‘अगर शिकायतें हैं तो निबटारे के लिए अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।’ अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद चुनाव याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की जा सकती है। कानून के अनुसार अगर उच्चतम न्यायालय विजयी उम्मीदवार के शपथ ग्रहण के पहले चुनाव पर रोक लगाता है तो राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल अपने पद पर बनी रहेंगी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:37 AM
राष्ट्रपति द्वारा मांगी गयी राय पर सुनवाई से 2जी प्रकरण पर असर पड़ सकता है: स्वामी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में आज कहा गया है कि उसे 2 जी स्पेक्ट्रम मामले पर उसकी एक पीठ के फैसले से उठे सवालों पर राष्ट्रपति द्वारा मांगी गयी राय पर विचार करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे निचली अदालत में इस प्रकरण पर हो रही कार्यवाही प्रभावित हो सकती है। प्रधान न्यायाधीश एस एच कपाडिया की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष गैर सरकारी संगठन सेन्टर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटीगेशंस और पूर्व कानून मंत्री डा सुब्रमणियम स्वामी की ओर से आज दलील दी गयी कि प्राकृतिक संसाधनों की नीलामी के बारे में दो फरवरी के निर्णय में शीर्ष अदालत ने जनहित में सुझाव प्रतिपादित किये हैं। उनका कहना था कि उच्चतम न्यायालय को बगैर किसी जवाब के राष्ट्रपति द्वारा राय के लिए भेजा गया मामला लौटा देना चाहिए। इस प्रकरण पर सुनवाई के दौरान यह भी तर्क दिया गया कि राष्ट्रपति द्वारा विचार के लिए भेजे गए सवालों का जवाब देने का तात्पर्य यह भी निकाला जायेगा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में गलत तरीके से फैसला दिया गया था। गैर सरकारी संगठन के वकील प्रशांत भूषण का कहना था कि संविधान पीठ को विचार के लिए राष्ट्रपति द्वारा भेजा गया मामला उन्हें लौटा देना याहिए क्योंकि यह दुर्भावनापूर्ण है। इस पर न्यायाधीशों ने कहा कि यह मसला दुर्भावनापूर्ण और गुमराह करने वाला होने के आधार पर हम इसे राष्ट्रपति को नहीं लौटा सकते हैं। पूर्व कानून मंत्री डा सुब्रमणियम स्वामी ने राष्ट्रपति द्वारा राय के लिए भेजे गये मसले की ग्राह्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो फरवरी के निर्णय के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका वापस लेने के साथ ही न्यायिक मंच पर अपनी समस्या रखने का अवसर केन्द्र सरकार गंवा चुकी है। उनका तर्क था कि इस समय 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुकदमे की सुनवाई निचली अदालत में हो रही है और ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए सवालों पर विचार करने से इस पर प्रतिकूल असर पडेगा। डा स्वामी ने कहा कि इन दो वजहों से यदि यह प्रकरण राष्ट्रपति को लौटा भी दिया गया तो इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि प्राकृतिक संसाधनों के आवंटन से जुड़े सवालों पर विचार की आवश्यकता पड़ती है तो 2जी प्रकरण की सुनवाई पूरी होन के बाद फिर से राष्ट्रपति के माध्यम से इसे राय के लिए भेजा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:38 AM
मुस्लिम संगठन ने सांप्रदायिक हिंसा पर संराष्ट्र, म्यामां के दूतावास को ज्ञापन सौंपा

नई दिल्ली। म्यामां में सांप्रदायिक हिंसा को रोकने की मांग को लेकर मुस्लिम संगठन ‘खुदाई खिदमतगार’ के शिष्टमंडल ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के कार्यालय और म्यामां के दूतावास को ज्ञापन सौंपे। संगठन के संयोजक फैसल खान ने को बताया, ‘हमने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन से मांग की है कि वह दक्षिणी म्यामां में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाए। वहीं म्यामां की सरकार से तत्काल हिंसा रोकने और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कदम उठाने की मांग की है।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि म्यामां लोकतांत्रिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। परंतु अगर एक समुदाय को निशाना बनाया जाएगा तो वहां वास्तविक लोकतंत्र कैसे स्थापित होगा।’ बांग्लादेश की सीमा से लगे म्यामां के राखिने प्रांत में बीते कई सप्ताह से रोहिंगया मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यहां की हिंसा में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने डर से बांग्लादेश में शरण ले ली है। इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर म्यामां सरकार की खासी किरकिरी हुई है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:39 AM
ओपरा विनफ्रे का भारत भ्रमण ‘डिस्कवरी’ पर

नई दिल्ली। अमेरिकी टॉक शो प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे के भारत भ्रमण को डिस्कवरी पर दिखाया जायेगा। अपने भारत दौरे पर विनफ्रे ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से लेकर संभ्रांत लोंगों से मुलाकात की थी। अपने शो ‘ओपराज नेक्स्ट चैप्टर’ के सिलसिले में विनफे्र जनवरी में असली भारत से रूबरू हुयीं थीं। मुंबई पहुंचकर विनफ्रे ने झुग्गी बस्तियों का दौरा किया जहां उन्होंने एक परिवार से मुलाकात की। दस बाई दस फुट के कमरे में रहने वाले इस परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं को जानकर विनफ्रे अभिभूत हो गयीं। एक ही छत के नीचे एक साथ रहने एक मध्यम वर्गीय परिवार की चार पीढियों से मिलने के बाद विनफ्रे प्रभावित हो गयीं थीं। उन्होने बॉलीवुड सितारों से भी मुलकात की और एक ऐसी पार्टी में शरीक हुयीं जहां प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, रितिक रोशन भी मौजूद थे। भारत दौरे पर उन्होंने बच्चन परिवार से भी मुलाकात की थी। सिरीज के दूसरे भाग में विनफ्रे ने ताज महल का दौरा किया जिसके बाद वह जयपुर गयीं। उन्होंने वृदांवन में विस्थापित महिलाओं के लिये काम करने वाली एक संस्था का भी दौरा किया। दो हिस्सों की यह सिरीज 20 और 21 जुलाई को डिस्कवरी पर दिखायी जायेगी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:40 AM
प्रसिद्ध मंदिरों को मिलने वाले दान का अधिग्रहण करे सरकार : शरद

नई दिल्ली। जनता दल यू के नेता शरद यादव ने आज मांग की कि सरकार को देश के प्रसिद्ध मंदिरों को मिलने वाले दान का अधिग्रहण करना चाहिए और इनका इस्तेमाल धार्मिक स्थलों के विकास के लिए किया जाना चाहिए। यादव ने यहां कहा कि इसी तरीके से वक्फ बोर्डों के कामकाज को भी मजबूत किया जाना चाहिए। जदयू नेता ने केरल के पदम्नाभ मंदिर और महाराष्ट्र के महालक्ष्मी मंदिरों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन मंदिरों की संपत्ति हज़ारों करोड़ रूपये से ज्यादा की है । उन्होंने कहा कि इन मंदिरों के पास जो पैसा और सोना है, वह ज्यादातर जनता से दान में प्राप्त हुए हैं। इसलिए सरकार को तत्काल इस दान का अधिग्रहण करना चाहिए। सारा पैसा भारत सरकार के खजाने में जाना चाहिए और उसका इस्तेमाल देश में धार्मिक पर्यटन को बढावा देने के लिए धार्मिक स्थलों के विकास में किया जाना चाहिए। जदयू नेता ने गृह मंत्री पी चिदम्बरम के आइसक्रीम और चावल गेहू की कीमतों से संबंधित विवादास्पद बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाजार के ताकतों के समर्थक के मुंह से सचाई अकस्मात बाहर आ गयी। शरद ने कहा, यह सही है। उन्होंने गलत क्या कहा है, लेकिन चिदम्बरम बाजार ताकतों के समर्थक हैं और इसलिए उन्होंने आइसक्रीम का हवाला दिया है। कितने गरीब हैं, जो आइसक्रीम खाते हैं। वास्तव में एक छोटी सी सचाई अकस्मात बाजार ताकतों के समर्थक के मुंह से बाहर आ गयी है।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:41 AM
राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी के खिलाफ एक और याचिका खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी के नामांकन को चुनौती देने वाली एक और याचिका खारिज कर दी है। इस याचिका में कहा गया था कि बतौर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी विदेशों में जमा काले धन का पता लगाने में विफल रहे हैं। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति एच एल गोखले की खंडपीठ ने इनियॉन जॉन की जनहित याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह विचार करने योग्य ही नहीं है। न्यायाधीशों ने याचिकाकर्ता को चेतावनी दी कि उसे भविष्य में ऐसा नहीं करना चाहिए। याचिका में कहा गया था कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी वित्त मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं क्योंकि उन्होंने काले धन के मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देश को नजरअंदाज करते हुए विदेशों में काला धन जमा करने वाले लोगों का विवरण जानबूझ कर सार्वजनिक नहीं किया। इससे पहले, न्यायालय ने प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को चुनौती देने वाली एक अन्य याचिका खारिज कर दी थी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:41 AM
सलेम को पुर्तगाल वापस भेजने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। पुर्तगाल की शीर्ष अदालत की टिप्पणी के आलोक में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम भारत में ही रहेगा। भारतीय प्राधिकारियों द्वारा प्रत्यर्पण नियमों का उल्लंघन करने संबंधी पुर्तगाल की अदालत की व्यवस्था के बाद पुर्तगाल की शीर्ष अदालत ने टिप्पणी की थी कि भारत सलेम को वापस भेजने के लिए बाध्य नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां सलेम के प्रत्यर्पण की स्थिति पर जानकारी दी। पुर्तगाल की शीर्ष अदालत द्वारा भारत के आग्रह को खारिज किये जाने की पृष्ठभूमि में ताजा स्थिति पर स्पष्टीकरण दिया गया। भारत ने सलेम का प्रत्यर्पण निरस्त करने के पुर्तगाल की एक निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखने के वहां की सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। सूत्रों के अनुसार कांस्टीट्यूशनल कोर्ट के न्यायाधीशों ने स्पष्ट किया है कि प्रत्यर्पण संधि के उल्लंघन की बात कहने वाली निचली अदालत के फैसले से ही स्पष्ट है कि भारत सलेम को पुर्तगाल वापस भेजने के लिए बाध्य नहीं है। निचली अदालत ने भारत द्वारा प्रत्यर्पण नियमों का उल्लंघन का आधार बताते हुए इसे निरस्त कर दिया था। सीबीआई और विदेश मंत्रालय के अधिकारी पुर्तगाल में अपने वकीलों से लगातार संपर्क में रहे हैं और उनका मानना है कि भारत को सर्वश्रेष्ठ समाधान तलाशने के लिए राजनीतिक तथा राजनयिक उदाहरण पेश करने होंगे। पुर्तगाल से प्राप्त एक कानूनी राय के मुताबिक, ‘मामले के अगले कदमों के संबंध में पुर्तगाल की सरकार के साथ संभावित बातचीत किसी सख्त दिशानिर्देश से बंधी नहीं है और ना ही कानून द्वारा तय है।’ ऐसा महसूस किया जा रहा है कि इस मामले में विदेश मंत्रालय को नये सिरे से गारंटी देनी चाहिए जिसमें सलेम को मौत की सजा या उम्रकैद की स्थिति में 25 साल से अधिक की सजा नहीं देने संबंधी प्रतिबद्धता को दोहराया जाए। सूत्रों के अनुसार पुर्तगाल की कानूनी राय में यह भी सुझाया गया है कि गैंगस्टर पर लगाये गये किसी नये आरोप में उसे माफ कर दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:42 AM
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत का निवेश परिवेश पेचीदा’

नई दिल्ली। भारत की निवेश नीतियों में स्थायित्व पर जोर देते हुये सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने आज कहा कि भारत का व्यावसायिक परिवेश काफी ‘पेचीदा’ है। देश के अग्रणी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की, एसोचैम और सीआईआई द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये ली ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत का निवेश माहौल काफी जटिल है।’ भारत में कारोबारी माहौल को किस तरह बेहतर बनाया जा सकता है इस सवाल पर ली ने कहा कि जब कोई निवेशक निवेश का निर्णय ले लेता है तो वह नीतियों में स्थायित्व चाहता है। वह भरोसेमंद पार्टनर भी चाहता है और वहां बेहतर संभावनाओं की उम्मीद करता है, यही तरीका है जिससे व्यावसाय और कारोबार बढता है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री भारत की तीन दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। वैश्विक उद्योग संगठनों और निवेशकों ने पिछले दिनों में भारत में निवेश के माहौल को लेकर आशंकायें व्यक्त की हैं। भारत में सामान्य कर, परिवर्जन रोधी नियमों (गार) की घोषणा और वोडाफोन मामले में पिछली तिथि से कर कानून में संशोधन जैसे मुद्दों से निवेशकों के मन में अनिश्चितता बढी है। भारतीय कंपनियों से सिंगापुर में अपना वैश्विक आधार बनाने का आह्वान करते हुये ली ने कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय रिश्तों का विस्तार करने के लिये काफी कुछ करने की आवश्यकता है। वर्तमान में सिंगापुर में 4,000 भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:42 AM
सरकार ने गार जैसे मुद्दों के साथ खिलवाड़ किया : भाजपा

नई दिल्ली। वोडाफोन कर मामले और गार को लेकर जारी विवादों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह कहते हुए सरकार पर आज निशाना साधा कि उसने इन मुद्दों के साथ खिलवाड़ किया है जिससे विदेशी निवेशकों के बीच भय और अनिश्चितता पैदा हुई है। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि वोडाफोन मामले के मद्देनजर कर कानूनों में पिछली तिथि से संशोधन को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का विचार अलग अलग था जिससे मौजूदा दुविधा की स्थिति पैदा हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिंह ने ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन को गलत आश्वासन दिया था कि कर कानूनों में पिछली तिथि से कोई संशोधन नहीं होगा। उन्होंने एक भेंटवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री मुखर्जी द्वारा किए गए नीतिगत निर्णय से खुद को अलग नहीं कर सकते। सिन्हा ने कहा, ‘यह (वोडाफोन) खिलवाड़ का एक साफ मामला है। सरकार द्वारा पूंजीगत लाभ कर लगाने के सिद्धांतों को विवाद में डाले बगैर मैं कह रहा हूं कि इसे गलत तरीके से निपटा गया है।’ सरकार ने आयकर कानून में पिछली तिथि से संशोधन किया है जिससे घरेलू संपत्तियों वाले सभी विदेशी अधिग्रहण सौदे कर के दायरे में आ जाएंगे। इस संशोधन से ब्रिटेन की वोडाफोन पर 20,300 करोड़ रुपये कर व ब्याज की देनदारी बनेगी। सिन्हा ने कहा, ‘इस मामले का असर पड़ना तय है। विदेश निवेशक इसे अनिश्चितता के तौर पर ले रहे हैं। उन्होंने यह आशंका है कि अब से अगले पांच साल या दस साल में क्या होगा क्योंकि कर कानूनों को पिछली तिथि से कभी भी संशोधित किया जा सकता है।’ भाजपा नेता ने कहा कि सिंह ने 2007 में ब्राउन को एक पत्र लिखा था जिसमें ‘तथ्यात्मक त्रुटि’ थी कि ‘पिछली तिथि से प्रभावी कोई कर कानून नहीं बन सकता।’ उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद सिंह ने कर मुद्दे को एक समस्या के तौर पर चिन्हित किया था जिसे निवेश आकर्षित करने के लिए हल करने की जरूरत है। सिन्हा ने कहा, ‘वह (प्रधानमंत्री) कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कानून बदलने के लिए संसद आना है।’ यह पूछे जाने पर कि अगर सरकार कानून में फेरबदल करना चाहेगी तो भाजपा का क्या रुख होगा, उन्होंने कहा, ‘देखते हैं सरकार क्या करती है। हम उसके बाद कार्रवाई करेंगे।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:43 AM
रिटेल एफडीआई नीति के उल्लंघन पर केंद्र, निजी फर्मों को नोटिस

नई दिल्ली। भारत की मौजूदा एफडीआई नीति का उल्लंघन कर बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में कथित तौर पर खुदरा कारोबार करने के लिए कंपनियों के खिलाफ जांच की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र, भारती वालमार्ट प्राइवेट लिमिटेड और भारती रिटेल को आज नोटिस जारी किए। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए.के. सिकरी और न्यायमूर्ति अनिल कुमार की पीठ ने वैज्ञानिक व पर्यावरण कार्यकर्ता वंदना शिवा द्वारा जनहित याचिका पर केंद्र और फर्मों को आज नोटिस जारी किए। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि भारती वालमार्ट अवैध रूप से बहु..ब्रांड खुदरा कारोबार का संचालन कर रही है, जबकि उसे भारत में केवल थोक कारोबार करने की अनुमति दी गई है। शिवा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता पिंकी आनंद ने आरोप लगाया कि कई स्थापित भारतीय कंपनियां भारत में खुदरा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को बहुलांश हिस्सेदारी दिलाने और उनके आर्थिक हितों को पूरा करने के वास्ते उनके लिए ‘मुखौटा’ के तौर पर काम कर रही हैं। जनहित याचिका में कहा गया है, ‘इस ताजे मामले के जरिए यह खुलासा करने की कोशिश की गई है कि कैसे कई स्थापित भारतीय कंपनियां उन विदेशी कंपनियों के लिए वास्तव में मुखौटे के तौर पर काम कर रही हैं जिनके साथ उन्होंने कारोबार करने की साझीदारी की है।’ याचिका के मुताबिक, पहले विरोध के चलते वालमार्ट देश के खुदरा क्षेत्र में नहीं आ सकी थी लेकिन, 2007 में इसने थोक कारोबार के लिए भारती के साथ संयुक्त उद्यम के जरिए ‘पिछले दरवाजे’ से प्रवेश किया। कंपनी द्वारा इजीडे और बेस्ट प्राइस माडर्न होलसेल के नामों से स्टोर्स खोले गए हैं।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:44 AM
लड़ाकू विमान के लिए वायुसेना का इंतजार हो सकता है लंबा

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का 126 लड़ाकू विमान खरीदने का इंतजार और लंबा हो सकता है क्योंकि रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने उस सौदे में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी का नाम तय करने की प्रक्रिया की समीक्षा करने का फैसला किया है, जिसे फ्रांसीसी कंपनी रैफेल ने यूरोपीय कंपनी यूरोफाइटर को पीछे छोड़कर हासिल किया था। रक्षा मंत्रालय ने फ्रांसीसी दासाल्ट एविएशन के साथ 126 मध्यम-बहुभूमिका वाले लड़ाकू विमानों (एमएमआरसीए) के दामों पर भी बातचीत की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है जिसे पूर्व सांसद मैसूरा रेड्डी की ओर से आपत्ति के बाद कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। एंटनी ने रेड्डी को लिखे एक पत्र में कहा, ‘संविदा समझौता वार्ता समिति (सीएनसी) को निर्देश दिया गया है कि विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाए। आगे कोई कार्रवाई करने से पहले एल-1 विक्रेता के बारे में फैसला करने के लिए सीएनसी द्वारा अपनाये गये तरीके के साथ साथ आपके पत्र एवं इस संबंध में मिले अन्य संदेशों की रक्षा मंत्रालय नये सिरे से पड़ताल करेगा ताकि निश्चित हो सके कि पूरी खरीद प्रक्रिया तर्कसंगत, उचित और तय नियमों के अनुसार है।’’ रेड्डी ने इससे पहले एंटनी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि रक्षा मंत्रालय ने मूल्यांकन प्रक्रिया का उल्लंघन किया है और रैफेल को सबसे कम बोली लगाने वाला मानने के लिहाज से गलत फैसला किया हैं उन्होंने लिखा था, ‘मुझे यह भी जानकारी दी गयी है कि रैफेल विमान किसी देश को नहीं बेचे गये हैं। भारत ऐसा लड़ाकू विमान क्यों खरीदे जिसे किसी अन्य देश ने नहीं खरीदा है?’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:45 AM
अमेरिकी बाजारों के लिए वाहन नहीं बनाएगी महिंद्रा

नई दिल्ली। वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अमेरिकी बाजार के लिए वाहन बनाने की अपनी योजना समाप्त कर दी है। कंपनी ने नियामकीय मुद्दों तथा बाजार हालात का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, 2006 से ही महिंद्रा एंड महिंद्रा अमेरिकी बाजार के लिए वाहन बनाने के लिए काम कर रही थी। हालांकि अमेरिकी नियमों तथा बाजार हालात में बदलाव के चलते कंपनी ने हाल ही में इस परियोजना पर आगे काम नहीं करने का फैसला किया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी अमेरिका में बाजार के हालात पर निगाह रखेगी और इस बारे में लचीला रख अपनाएगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2008-09 में अमेरिकी बाजार में उतरने की घोषणा की थी और वहां उसके पूर्व वितरक ग्लोबल व्हीकल्स ने पिकअप ट्रक में देरी के कारण उसे अदालत में घसीट लिया था। इसी साल अमेरिका के कुछ आटोमोबाइल डीलरों ने कंपनी पर धोखाधड़ी तथा षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:46 AM
कांग्रेस ने किया चिदम्बरम का बचाव, कहा उन्हें संदर्भ से बाहर उद्धृत किया गया है

नई दिल्ली। गृह मंत्री पी चिदम्बरम और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के हाल के बयानों को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस ने आज दावा किया कि उन्हें संदर्भ से बाहर उद्धृत किया गया है । कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘माफ करने और भूलने का कहां सवाल है । खुर्शीद ने स्पष्टीकरण दे दिया है और मामला समाप्त होता है । यह कल की खबर थी क्या हम आज कुछ और चर्चा कर सकते हैं ।’ रेणुका संवाददाताओं के उस सवाल का जवाब दे रही थी कि क्या पार्टी ने खुर्शीद के कांग्रेस और राहुल के बारे में व्यक्त किये गये विचारों को लेकर माफ करो और भूल जाओं का रवैया अपनाया है । रेणुका चौधरी का चिदम्बरम द्वारा कल बेंगलूर में की गई टिप्पणी को लेकर संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवालों पर भी कुछ इसी तरह का रूख रहा । उन्होंने कहा कि बात का बतंगड़ बना दिया गया । यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि शब्दों को संदर्भ से अलग हट कर उद्धृत करना न सिर्फ उस व्यक्ति के लिए भ्रामक है बल्कि जनता के लिए भी भ्रामक है । चिदम्बरम ने पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया है । इस बारे में उनके पास अब कहने के लिए और ज्यादा कुछ नहीं है । चिदंबरम ने अपने बयान को मीडिया में कथित रूप से जानबूझ कर तोड मरोड कर पेश करने पर क्षोभ और नाराजगी व्यक्त की । चिदंबरम के हवाले से मीडिया में खबरें आयी थीं कि जनता आइसक्रीम के लिए 20 रूपये देने को राजी है लेकिन गेहूं चावल की कीमत में एक रूपये की बढोतरी का विरोध करती है ।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:46 AM
उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर राजग के साथ शिवसेना

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में राजग से अलग चलने वाले उसके सहयोगी दल शिवसेना ने आज भाजपा से कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के मामले में वह राजग के साथ है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने पीटीआई से कहा कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज इस मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से फोन पर बात की और ठाकरे ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी राजग के साथ रहेगी। विपक्षी गठबंधन में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है और भाजपा और इसके सहयोगी दल नहीं चाहते कि संप्रग के लिए चुनाव की राह आसान हो। हालांकि उन्हें पता है कि संख्या के लिहाज से वे पीछे रह सकते हैं। विपक्ष के सूत्रों के अनुसार संख्याबल कम देखते हुए भाजपा कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी। लेकिन वह राजग के किसी सहयोगी दल या किसी गैर कांग्रेसी उम्मीदवार के नाम पर समर्थन जता सकती है जैसा कि उसने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पी ए संगमा को समर्थन दिया। राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर शिवसेना ने भाजपा से अलग राह अपनाते हुए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया था। उधर पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार उतारेंगे। हम कांग्रेस को वाकोवर क्यों दें। लेकिन इस बारे में अभी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।’’ उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव सात अगस्त को होना है। संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिए महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस के संबंधियों गोपाल गांधी एवं कृष्णा बोस का नाम सुझाए जाने के संबंध में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी संभावनाओं पर राजग की बैठक में चर्चा होगी।

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:47 AM
टाइम की आवरण कथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों की साजिश : चेन्नीतला

नई दिल्ली। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख रमेश चेन्नीतला ने टाइम पत्रिका द्वारा मनमोहन सिंह को असफल बताने को बहुराष्ट्रीय कंपनियों की साजिश बताया है। चेन्नीतला ने आरोप लगाया कि भारत में व्यापार के अवसरों पर विभिन्न कंपनियों की नजर है और वे प्रधानमंत्री की छवि खराब कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह विदेशी निवेश को जल्द लागू करने के लिये दबाव बनाने की चाल है, चेन्नीतला ने कहा, ‘मुझे भी यही शक है।’ उन्होंने कहा , ‘मनमोहन सिंह एक सफल प्रधानमंत्री हैं। टाइम द्वारा प्रकाशित की गयी आमुख कथा को एक साजिश के रूप में देखा जाना चाहिये।’

Dark Saint Alaick
12-07-2012, 03:47 AM
जन्म से दृष्टिहीन पाकिस्तानी बच्चों की एम्स में हुई जटिल सर्जरी

नई दिल्ली। जन्म से ही दृष्टिहीन दो पाकिस्तानी बच्चों के लिए आखिरकार उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है और यहां एम्स के डॉक्टरों ने उनकी जटिल सर्जरी की। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले चार साल के मोहम्मद हसन फैजल और तीन वर्षीय सैयद मुबाशिर महमूद का कल यहां आपरेशन किया गया। डॉक्टरों को उम्मीद है कि बच्चों की आंखों में जल्दी रोशनी आ जाएगी। फैजल और महमूद का जन्म समय से क्रमश: 30 हफ्ते और 28 हफ्ते पहले हुआ और उन्हें आंखों की गंभीर समस्या ‘रेटिनोपैथी आफ प्रिमेच्योरिटी’ (आरओपी) ने घेर लिया। यह समस्या समय से पूर्व जन्मे बच्चों को होती है। दोनों बच्चों को पिछले सप्ताह एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स में राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ राजवर्धन आजाद ने कहा कि आंखों के इलाज में आरओपी सर्जरी सबसे कठिन सर्जरी में से है, जो उम्मीद के मुताबिक हो गयी। बच्चों के माता-पिता ने सर्जरी से संतुष्ट होते हुए डॉक्टरों का तथा अस्पताल के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। फैजल के पिता ने कहा, ‘हम बेहतर इलाज के लिए भारत आये थे और हम यहां हमारे साथ अपनाये गये रवैये से खुश हैं और डॉक्टरों तथा अन्य स्टाफ सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हैं। पाकिस्तान में इस तरह की सुविधाओं की कमी है और भारत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से काफी आगे है।’ डॉक्टरों ने कहा कि दोनों बच्चों को अगले सप्ताह अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
14-07-2012, 04:36 AM
विधायक रुमी नाथ पर हमले की जांच के लिए समिति गठित

गुवाहाटी। असम सरकार ने कांग्रेस विधायक रुमी नाथ और उनके दूसरे पति पर गत 25 जून को करीमगंज के एक होटल में हुए हमले की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन किया है । राज्य सरकार ने कल इस संबंध में एक निर्देश जारी करके अतिरिक्त मुख्य सचिव पी पी वर्मा को राज्य के बोरखोला सीट से विधायक सुश्री रमी और उनके पति पर 25 जून की रात करीमगंज के एक होटल में भीड द्वारा किए गए हमले की जांच करने को कहा है । एक सदस्यीय जांच समिति ।5 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी । वर्मा समिति इस बात की जांच करेगी कि किन परिस्थितियों में यह घटना घटी और इस दौरान प्रशासन की तरफ से कोई लापरवाही तो नहीं बरती गयी। अगर ऐसा हुआ था तो इसके लिए कौन जिम्मेदार था। घटना के सभी पक्षों की जांच करने के साथ साथ समिति उन तरीकों के बारे में भी सलाह देगी जिनसे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके । गौरतलब है कि विधायक रुमी नाथ अपने पहले पति से औपचारिक तौर पर तलाक लिए बगैर ही दूसरी शादी करने के कारण विवादों में घिर गयीं थीं ।इसी मुद्दे पर उत्तेजित भीड ने करीमगंज के एक होटल में उन पर और उनके पति जैकी जाकिर पर हमला कर दिया था ।हमले के वक्त उनको चार माह का गर्भ था।

Dark Saint Alaick
14-07-2012, 04:37 AM
मिस्र के राष्ट्रपति पहली बार सउदी यात्रा पर

जेद्दा। पदभार संभालने के बाद मिस्र के नये राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी पहली बार विदेश यात्रा के तहत सउदी अरब पहुंच गए हैं और शाह अब्दुल्ला से मुलाकात की है। अपनी यात्रा के तहत कल मोरसी ने उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शहजादे सलमान बिन अब्दुल अजीज से मुलाकात की। मोरसी और अब्दुल्ला के बीच हुयी बातचीत का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद व्यक्त की जा रहा है कि इन दोनों ने इस्लाम और मिस्र में आर्थिक संघर्ष के अलावा तेल समृद्ध खाड़ी देशों के रिश्तों पर बातचीत की है। खाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से तनाव व्याप्त है। यहां पर सुन्नी इस्लाम का सख्त वहाबी सिद्धांत लागू होता है और मिस्र की उदारवादी इस्लामी पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड अरब संघर्ष के जरिए सत्ता में आयी है । मोरसी के पूर्ववर्ती शासक मिस्र के अपदस्थ हुस्नी मुबारक और और सउदी अरब के बीच करीबी रिश्ते रहे हैं, लेकिन अप्रैल में दोनों क्षेत्रीय शक्तियों के बीच पहली बार राजनीतिक संकट देखने को मिला था जब रियाद ने अपने राजदूत को काहिरा से बुला लिया था और अपना दूतावास कई दिनों तक बंद रखा था।

Dark Saint Alaick
14-07-2012, 04:37 AM
अमेरिका ने माली हमलों की निंदा की

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तरी माली में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा मुस्लिम सूफी संतों के प्राचीन मकबरों को नष्ट किए जाने पर गहरी निराशा जताते हुए इसे अफ्रीकी विरासत पर ‘हमला’ करार दिया है । उत्तरी माली पर पिछले तीन माह से अधिक समय से कब्जा जमाए बैठे और अल कायदा से ताल्लुकात रखने वाले अंसार दीन (आस्था के रक्षक ) संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को टिम्बकटू की सर्वाधिक प्राचीन और बड़ी मस्जिद दिजिंगरेबार में दो मकबरों को नष्ट कर दिया था। पिछले सप्ताह उन्होंने मुस्लिम सूफियों के सात प्राचीन मकबरों को ध्वस्त करने के साथ ही एक अन्य 15वीं सदी की मस्जिद के पवित्र द्वार को तोड़ दिया था। ये सभी यूनेस्को की संरक्षित विश्व विरासत सूची में शामिल हैं । अमेरिका ने टिम्बकटू में इस्लामी उग्रवादियों द्वारा मुस्लिम संतों की दरगाहों और अन्य धार्मिक महत्व के ऐतिहासिक स्थलों को नष्ट किए जाने की कड़ी निंदा की है । विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने यह जानकारी दी। मुस्लिम संगठन के उग्रवादियों ने टिम्बकटू में इस प्रकार के सभी स्थलों को नष्ट किए जाने का ऐलान किया है जिन्हें वे इस्लाम में ‘हराम’ मानते हैं ।

Dark Saint Alaick
14-07-2012, 04:37 AM
अमेरिका ने म्यामां पर प्रतिबंध में दी ढील, चाहता है जारी रहे सुधार

वाशिंगटन। म्यामां में चल रहे सुधारों की प्रक्रिया को मान्यता प्रदान करते हुए अमेरिका ने देश के खिलाफ आर्थिक और निवेश संबंधी प्रतिबंधों में ढील दी है। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा है कि देश को इसके साथ ही सुधार की प्रक्रिया को जारी रखना चाहिए। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन महत्वपूर्ण आर्थिक और राजनीतिक सुधार के प्रयासों को आगे बढाने पर अमेरिका का लगातार समर्थन और सुधारों की प्रगति की निगरानी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन उम्मीद करता है कि म्यामां ‘सामाजिक-आर्थिक विकास’ और ‘राजनीतिक अधिकारों और सामाजिक स्वतंत्रता सहित’ मानवाधिकार की सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए प्रयास करेगा। इस कदम से पहली बार लगभग 15 साल के बाद अमेरिकी कंपनियों की म्यामां में निवेश करने के लिए राह प्रशस्त होगी। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी कारोबार की सहभागिता से म्यामां अर्थव्यवस्था में जिम्मेदार निवेश के लिए एक मॉडल स्थापित होगा और व्यापार के संचालन में आगे परिवर्तन को प्रोत्साहन मिलेगा एवं म्यामां के लोगों का कल्याण होगा। हालांकि वाशिंगटन ने कहा कि वह अभी मानवाधिकार की सुरक्षा, भ्रष्टाचार और देश में सेना की भूमिका को लेकर चिंतित है। बयान में कहा गया है कि नया निवेश म्यामां के रक्षा मंत्रालय, राज्य या गैर राज्य सशस्त्र समूहों :सेना सहित: या उनके स्वामित्व वाले संस्थानों के साथ अधिकृत नहीं है।

Dark Saint Alaick
14-07-2012, 04:38 AM
ब्रिटेन ने यूएफओ से संबंधित फाइलें जारी की, कोई पुख्ता सबूत नहीं

लंदन। ब्रिटेन ने ‘एक्स फाइलों’ का एक संग्रह जारी किया जिसमें यूएफओ (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग आबजेक्ट्स) से संबंधित सरकारी ब्योरा और चेल्सिया फुटबॉल क्लब के उपर इसे देखे जाने की जांच की जानकारी दर्ज है। राष्ट्रीय अभिलेखागार की ओर से जारी इन 25 फाइलों में ‘तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के कार्यालय की ओर से यूएफओ (उड़न तस्तरी) से जुड़ी नीति पर विस्तार से चर्चा की गयी।’ इन फाइलों में यूएफओ डेस्क अधिकारी के पद को ‘व्हाइटहॉल की सबसे अजीब नौकरी’ करार दिया गया है। वर्ष 2009 में बंद किए गए यूएफओ डेस्क के एक कर्मचारी ने बताया कि ऐसी मान्यता की इस डेस्क में देश भर के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की गुप्त टीम शामिल थी ‘पूरी तरह काल्पनिक’ है। इस डेस्क को यूएफओ को देखे जाने के बारे में कई सूचनाएं मिलीं, लेकिन किसी भी मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया।