PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 [66] 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:36 AM
पत्रकारिता से जुड़ी गतिविधियों को निजता के कानून से बाहर रखा जाए: विशेषज्ञ समिति

नई दिल्ली ! निजता के अधिकार की रक्षा के मसले पर दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए पी शाह की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने पत्रकारिता से जुड़ी गतिविधियों को प्रस्तावित निजता के कानून के दायरे से बाहर रखने का सुझाव दिया है। न्यायमूर्ति शाह की अध्यक्षता वाली इस समिति ने पिछले सप्ताह ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। समिति ने सुझाव दिया है कि कलात्मकता और पत्रकारिता के उद्देश्य से व्यक्तिगत आंकड़ों के प्रकाशन को प्रस्तावित कानून के तहत निजता के अधिकार का हनन नहीं मानना चाहिए। समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था, जनहित में खुलासा, आपराधिक मामलों में रोकथाम, हिरासत और अभियोजन के मामले में निजता कानून के आवेदन को मुक्त करने पर सरकार विचार कर सकती है। स्टिंग आपरेशन या भंडाफोड़ करने वाले कार्यो का जिक्र करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे मामलों में जुटाये गये सारे तथ्यों के साथ व्यक्तिगत सूचनाओं के खुलासे के बारे में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का पैमाना जनहित होना चाहिए। समिति की राय है कि स्ंिटग आपरेशन या भंडाफोड़ के कामों के दौरान चूंकि प्रतिष्ठित व्यक्तियों और आम आदमी से संबंधित सूचनाएं सार्वजनिक दायरे में आती हैं, इसलिए इस पर कुछ नियंत्रण जरूरी है। योजना आयोग ने सितंबर, 2011 में न्यायमूर्ति शाह की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया था। समिति को निजता से जुड़ें बिन्दुओं की पहचान करने के साथ ही निजता के अधिकार पर विधेयक के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट देनी थी।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:53 AM
क्रिकेटर राजा अली संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए

भोपाल ! पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी राजा अली देर रात यहां खानूगांव इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजा अली कल रात जब अपनी मोटरसाइकिल से एक समारोह में शामिल होने के बाद खानूगांव स्थित अपने घर लौट रहे थे । उनका शव सड़क किनारे पाया गया और नजदीक ही उनकी मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अरविंद सक्सेना ने इस बारे में पूछने पर संवाददाताओं को बताया कि पोस्टमार्टम के बाद फारेसिंक विशेषज्ञों का कहना है कि जिस समय वह अचेत होकर मोटरसायकल से गिरे होंगे, तभी राजा अली को गंभीर हार्ट अटैक हुआ होगा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम में उनके शरीर पर किसी प्रकार की चोट अथवा संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। राजा ने मध्य प्रदेश की ओर से रणजी ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था और वह रेलवे में कार्यरत थे। उन्होने 81 मैचों में 4337 रन बनाए, जिसमें नौ शतक एवं 22 अर्द्धशतक शामिल हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद प्रभात झा एवं संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने युवा क्रिकेटर राजा अली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश क्रिकेट में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकेगा। भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक अजय शर्मा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:55 AM
प्रधानमंत्री बड़े सरकारी उपक्रमों के प्रमुखों से आज मिलेंगे

नई दिल्ली ! आर्थिक सुधारों को आगे बढाने की सरकार की कोशिश के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रमुखों से आज यहां मुलाकात करेंगे और निवेश बढा कर आर्थिक वृद्धि तेज करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। सिंह सरकारी उपक्रमों को ज्यादा स्वायत्तता देने और सशक्त बनाने के बारे में भी बातचीत कर सकते हैं। बैठक में 25 कंपनियों के प्रमुख शामिल होंगे। इनमें ज्यादातर महारत्न और नवरत्न कंपनियां हैं। 1990 में शुरू हुई उदारीकरण की प्रक्रिया के कारण सरकारी उपक्रमों के कारोबार में हुई भारी बढोतरी के बीच प्रधानमंत्री की सरकारी उपक्रमों के साथ यह पहली बातचीत है। सूत्रों ने यहां बताया कि इससे ओएनजीसी, एनटीपीसी और भेल जैसे उपक्रमों के प्रमुखों को प्रधानमंत्री के सामने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सशक्तिकरण, सहमति पत्र में बदलाव व विनिवेश योजना जैसे कई प्रमुख मामलों पर अपनी राय जाहिर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निदेशक मंडल में लचीलापन, निदेशक मंडल के पेशेवराना रवैये, भविष्य की निवेश योनाएं और पूंजी व्यय और वैश्विक कारोबार संबंधी योजना पर चर्चा की जाएगी। ऐसी बैठक की चर्चा भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम कंपनी प्रफुल्ल पटेल ने शुरू की थी। पिछले महीने उन्होंने कहा था कि उनका मंत्रालय प्रधानमंत्री के सामने केंद्रीय सर्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के काम-काज में सुधार के तरीकों से जुड़े मुद्दे उठाएगा।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:59 AM
राष्ट्रीय महिला आयोग के जांच दल ने वनस्थली विद्यापीठ प्रकरण में पूछताछ की

जयपुर ! राष्ट्रीय महिला आयोग के दो सदस्यीय दल ने आज टोंक जिले के निवाई में स्थित ख्यातिलब्ध वनस्थली विद्यापीठ में पिछले महीने हुई कथित दुष्कर्म घटना के बारे में पूछताछ की। आयोग सूत्रों के अनुसार जांच दल की सदस्य निधि शर्मा और हेमलता ने निवाई के डाक बंगले में वनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं के बयान लिए। दो सदस्यीय दल ने छेडछाड के आरोप में जेल में बंद वनस्थली विद्यापीठ की एम्बुलेंस चालक नेहरू शर्मा से जेल में जाकर घटना के बारे में पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि टोंक के जिला कलेक्टर और पुलिस अघीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय महिला आयोग के दो सदस्यीय जांच दल से प्रकरण के बारे में जानकारी दी ओैर उनके द्वारा चाही गई सूचना उपलब्ध करवायी। दो सदस्यीय जांच दल शीघ्र ही आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा को अपनी रिपोर्ट सौपेगा। यह दूसरा मौका है जब रार्ष्ट्रीय महिला आयोग का जांच दल वनस्थली विद्यापीठ में पिछले महीने हुए कथित दुष्कर्म प्रकरण के मामले में वनस्थली पहुंचा है। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर विघापीठ की छात्राओं से और वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति एवं अन्य अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली थी। गौरतलब है कि राजस्थान महिला आयोग ने वनस्थली विद्यापीठ में कथित दुष्कर्म मामले की रिपोर्ट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन ने रिपोर्ट में वनस्थली विद्यापीठ में छेडछाड की घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा था कि जांच में छात्राओं के यौन उत्पीडन की घटनाएं हुई थीं और इनमे से एक में विश्वविद्यालय में लगी एम्बुलेंस चालक भी शामिल था।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:02 AM
तस्लीमुद्दीन ने दिखाये बगावती तेवर, नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा

अररिया (किशनगंज) ! बिहार में राजग सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य को अस्वीकार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें विकास पुरुष मानने से इनकार कर दिया है। अररिया और किशनगंज में संवाददाताओं से बातचीत में तस्लीमुद्दीन ने कहा, ‘नीतीश कुमार बिहार में विकास का ढोंग कर रहे हैं। वह विकास पुरुष नहीं हैं। केवल इंजीनियर हैं। लोगों को झांसा देकर वह ठग रहे हैं।’ बगावती तेवर दिखाते हुए जदयू नेता ने कहा, ‘जनता अब समझदार हो गयी है, वह नीतीश कुमार के झांसे में नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री जहां जाते हैं सभाओं में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। सभाओं में जूते दिखाये जा रहे हैं। नीतीश कुमार को दोबारा सत्ता में लौटने का हक नहीं है।’ राज्य सरकार द्वारा कथित तौर पर अपनी कथित उपेक्षा के कारण तस्लीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री को उन्हें जदयू से निष्कासित करने की चुनौती दी। तस्लीमुददीन ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार को बढावा देने में प्रदेश भाजपा सबसे ज्यादा जवाबदेह है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के गलत काम को सही का ठप्पा लगाते हैं।’ राजग गठबंधन में दोनों पार्टियों में राज्य के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों जदयू विधायक छेदी पासवान और भाजपा के सांसद उदय सिंह ने भी नीतीश सरकार के खिलाफ करारा हमला किया था। जदयू नेता ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया के विकास कार्य में नीतीश सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया। तस्लीमुद्दीन ने कहा, ‘मैं सीमांचल के विकास के लिए जदयू में आया था। नीतीश कुमार सीमांचल की उपेक्षा कर रहे हैं। केंद्र में मंत्री रहते हुए मैंने सीमांचल के लिए 700 करोड रुपये की महानंदा बेसिन परियोजना को मंजूरी दिलाई। सिंचाई क्षमता में बढोतरी, कटाव निरोध होने और बिजली के उत्पादन के कारण इससे सीमांचल का भविष्य संवर सकता था। केंद्र से प्रथम चरण में 406 करोड रुपये की राशि जारी होने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से काम नहीं हुआ है।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं सीमांचल के विकास के मुद्दे पर न तो मैंने लालू प्रसाद से समझौता किया है और न ही नीतीश कुमार से कोई समझौता करुंगा। सीमांचल की उपेक्षा हो रही है इसके लिए आंदोलन खडा करुंगा।’ तस्लीमुद्दीन ने दावा किया कि उन्होंने अररिया से लेकर गलगलिया (किशनगंज) तक नयी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दिलाई थी। वह भी राज्य सरकार की उदासीनता के कारण ठंडे बस्ते में चली गयी है। उन्होंने आरोप लगाया, नीतीश सरकार के कार्यकाल में नौकरशाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आम लोग भ्रष्ट अधिकारियों के कारण त्रस्त हैं। केंद्र से मिलने वाली राशि में लूट मची हुई है।
जदयू नेता ने नीतीश की सेकुलर छवि को भी आड़े लेते हुए कहा, ‘धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करने वाले नीतीश कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कोई अंतर नहीं है। दोनों एक ही स्कूल के विद्यार्थी हैं। अल्पसंख्यक कभी भी नीतीश कुमार को अपना नेता स्वीकार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन किया है।’ जदयू छोडकर किसी अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इस पर मैं फैसला उचित समय पर लूंगा। मैं अररिया से निर्दलीय चुनाव भी लड सकता हूं।’ कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खासम खास रहे तस्लीमुद्दीन मई 2010 में जदयू में शामिल हुए थे। पार्टी ने इसका इनाम देते हुए उनके पुत्र सरफराज आलम को बिहार विधानसभा चुनाव में अररिया के जोकीहाट निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया था। आलम अभी विधायक हैं।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 02:48 PM
प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार सुनील गंगोपाध्याय का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19006&stc=1&d=1350985674

कोलकाता। प्रख्यात साहित्यकार और साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। पारिवाकि सूत्रों ने बताया कि गंगोपाध्याय का शव शवगृह में तब तक रखा जाएगा, जब तक बोस्टन से उनका बेटा अंतिम संस्कार के लिए यहां पहुंच नहीं जाता। एक सफल लेखक और कई पुरस्कारों से सम्मानित गंगोपाध्याय एक मौलिक कविता की पत्रिका ‘कीर्तिवास’ के संस्थापक संपादक थे। इस पत्रिका को कवियों की एक नई पीढ़ी ने अभिवन प्रयोग के लिए मंच के रूप में इस्तेमाल किया था। 200 से अधिक पुस्तक लिखने वाले गंगोपाध्याय विभिन्न शैलियों में लिखने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने कविता को अपना ‘पहला प्यार’ कहा था। उनकी कविताओं की नीरा शृंखला काफी लोकप्रिय हुई थी। उन्होंने लघु कथा, उपन्यास, यात्रा वृतांत और बच्चों के लिए कथा लिखकर भी अमूल्य योगदान दिया। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार (1985), आनंद पुरस्कार (1989) और हिन्दू साहित्य पुरस्कार (2011) से सम्मानित किया गया था। उपाध्यक्ष के रूप में पांच साल तक काम करने के बाद उन्हें 20 फरवरी, 2008 को साहित्य अकादमी का अध्यक्ष चुना गया था। वह निल लोहित, सनातन पाठक और निल उपाध्याय के नाम से लिखते थे। गंगोपाध्याय के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा है। गंगोपाध्याय के निधन की खबर सुन कर नवनीता देव सेन सहित कई रचनाकार सुबह उनके घर पहुंचे। श्रीशेन्दु मुखोपाध्याय, समरेश मजुमदार, नीरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और अबुल बशर सहित कई प्रख्यात लेखकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। मुखोपाध्याय ने अपने शोक संदेश में कहा है कि उनके निधन से बांग्ला साहित्य में उत्पन्न हुए शून्य को भरना मुश्किल है, क्योंकि सुनील ने बांग्ला साहित्य में एक नई शैली पेश की थी। लेखक समरेश मजुमदार ने कहा कि बांग्ला साहित्य ने अपना संरक्षक खो दिया। गंगोपाध्याय के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए वयोवृद्ध रचनाकार नीरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि वह हालांकि उम्र में सुनील से दस साल बड़े हैं, लेकिन उनकी लेखन शैली को गहरा सम्मान देते हैं। चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने सुनील को लेखन शुरू करने से लेकर हजारों शाखाओं वाला वृक्ष बनते देखा। अबुल बशर ने कहा कि गंगोपाध्याय जैसा दूसरा रचनाकार नहीं होगा। उनके निर्देशन में हमने कविता की दुनिया में प्रवेश किया था। समकालीन समय के अग्रणी बंगाली साहित्यकारों में से एक गंगोपाध्याय का जन्म बांग्लादेश के फरीदपुर में हुआ था। बाद में उनका परिवार कोलकाता चला आया था। अक्सर ‘नील लोहित’ नाम से लिखने वाले गंगोपाध्याय को 1985 में उनके उपन्यास ‘सेई समोय’ (उस समय) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था। उनके लिखे ‘अरण्येर दिन रात्रि’, ‘प्रतिध्वनि’ और ‘अर्जुन’ उपन्यास पर सत्यजीत रे ने फिल्में बनाई थीं, जबकि ‘अबार अरण्या’ पर गौतम घोष ने फिल्म बनाई। उनकी अन्य कृतियों में ‘काकाबाबू’, ‘प्रथम आलो’ (प्रथम प्रकाश) में युवाओं के लिए रोमांच का वर्णन है और ‘पूरब-पश्चिम’ में विभाजन और उसके बाद के समय का चित्रण किया गया है, जिसमें पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और अन्य जगह रह रहे बंगाली लोगों की तीन पीढ़ियों के अनुभव का समावेश है। उनकी कृतियों में ‘श्रेष्ठ गल्पो’, और ‘महा पृथ्वी’ जैसी लघु कथाएं, ‘शदा परिस्ता तोमर सांगेय’ और ‘अमर स्वप्न’ जैसी प्रसिद्ध कविताएं शामिल हैं। गंगोपाध्याय ने ‘प्रानेर प्रहरी’ और ‘राजा रानी’ जैसे कई नाटक लिखे और उनका मंचन किया। इसके अलावा उन्होंने हिन्दी फिल्म ‘सोध’ की पटकथा भी लिखी था, जो उनकी कहानी ‘गोरोम भट ओ निछोक भूतेर गोप्पो’ (चावल पकाने और एक भूत की कहानी) पर आधारित थी। ‘बंकिम पुरस्कार’ के अलावा उन्हें दो बार ‘आनंद पुरस्कार’ से नवाजा गया था। इसके अलावा वह 2002 में कोलकाता के शेरिफ भी बने थे।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 03:34 PM
गंगोपाध्याय के निधन पर राष्ट्रपति की शोक संवेदना

कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रख्यात लेखक सुनील गंगोपाध्याय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। विपुल साहित्य के रचयिता और अनेक पुरस्कारों से सम्मानित गंगोपाध्याय का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राष्ट्रपति ने कहा कि गंगोपाध्याय ने अपनी विशिष्ट लेखन शैली से बंगाली साहित्य का संवर्द्धन किया। वह अपने समकालीन लेखकों में सर्वश्रेष्ठ बुद्धिजीवी थे। उनकी मृत्यु से उत्पन्न रिक्तता की भरपाई अपूर्णनीय है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 04:17 PM
गंगोपाध्याय के निधन से साहित्य जगत शोक संतप्त

नई दिल्ली। प्रख्यात साहित्यकार और साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय के निधन पर साहित्यकारों ने दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष एवं आलोचक विश्वनाथ तिवारी ने कहा कि सुनील की मृत्यु से साहित्य अकादमी परिवार बहुत शोक संतप्त है। व्यक्तिगत रूप से वह मेरे मार्गदर्शक और अकादमी के कार्यों के दिशा-निर्देशक थे। मैं उनके देहावसान से आहत हूं। अकादमी की गतिविधियों का संचालन वह बहुत गंभीरता और मौन रूप से करते थे। उनकी मृत्यु से हुई क्षति को भरा नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गंगोपाध्याय व्यक्तिगत व्यवहार में भी अत्यंत विनम्र और सदाशय थे। मूर्धन्य विद्वान एवं प्रसिद्ध आलोचक नामवर सिंह ने कहा कि अपने से कम आयु के व्यक्तियों की मृत्यु आपके दुख को दोगुना कर देती है। मैं सुनील गंगोपाध्याय को उस समय से जानता हूं, जब वह युवा थे। उनकी अचानक मृत्यु से बहुत सदमा लगा है। प्रसिद्ध आलोचक एवं समीक्षक अशोक बाजपेयी ने कहा कि वह मेरे पुराने मित्र थे। ललित कला अकादमी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए मैंने उन्हें बहुत करीब से जाना। किसी भी नए काम के लिए उनमें एक विशेष उत्साह रहता था। साहित्य जगत में उनकी क्षति को पूरा करना बहुत मुश्किल है। हिन्दी के वरिष्ठ कवि पंकज सिंह ने कहा कि गंगोपाध्याय ने अपनी भाषा के जरिए ही देश विदेश के लेखकों में अपनी पहचान बनाई। मुख्य रूप से गद्यकार के रूप में चर्चित लेखक की अन्य विधाओं की कृतियां भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। लिखने की अबाध और अद्भुद क्षमता वाले ऐसे लेखक विरले होते हैं। कृतित्व के धरातल पर सुनील गंगोपाध्याय भारतीय भाषाओं के बहुत बड़े लेखक थे। मैं उनकी मृत्यु से बहुत मर्माहत हूं। शेन्दु मुखोपाध्याय ने कहा कि गंगोपाध्याय के निधन से बांग्ला साहित्य में उत्पन्न हुए शून्य को भरना मुश्किल है, क्योंकि उन्होंने बांग्ला साहित्य में एक नई शैली पेश की। लेखक समरेश मजूमदार ने कहा कि बांग्ला साहित्य ने अपना संरक्षक खो दिया। गंगोपाध्याय के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए वयोवृद्ध रचनाकार नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि वह हालांकि उम्र में सुनील से दस साल बड़े हैं, लेकिन उनकी लेखन शैली को गहरा सम्मान देते हैं। मैंने सुनील को लेखन शुरू करने से लेकर हजारों शाखाओं वाला वृक्ष बनते देखा। अबुल बशर ने कहा कि गंगोपाध्याय जैसा दूसरा रचनाकार नहीं होगा। उनके निर्देशन में हमने कविता की दुनिया में प्रवेश किया था।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 04:36 PM
तमिल अभिनेत्री शुभा की 21 वर्ष की आयु में मौत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19007&stc=1&d=1350992153

बेंगलूर। युवा मॉडल और 21 वर्षीय तमिल अभिनेत्री शुभा फटेला ने एक अस्पताल में आज दम तोेड़ दिया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थीं। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि पंजाब में पैदा हुयीं 21 वर्षीय शुभा का अपोलो अस्पताल में पिछले तीन महीने से इलाज चल रहा था। उन्हें किडनी के रोग और पीलिया की शिकायत थी। दो साल पहले 2010 में ‘मिस साउथ इंडिया’ बनीं शुभा ने तमिल फिल्म ‘मलाई पोजुदीन मायाकाठिले’ से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था। पिछले सप्ताह वह कोमा में चली गयी थीं। शुभा का जन्म लुधियाना में हुआ था और उन्होंने बेंगलूर में शिक्षा ग्रहण की थी। उनके परिवार में माता पिता , एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई हैं।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 04:37 PM
भोजपुरी गायक राकेश का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19008&stc=1&d=1350992226

जौनपुर। भोजपुरी के मशहूर गायक राकेश पाठक मधुर का आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह बयालिस वर्ष के थे। जौनपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी लोकमान्य पाठक के पुत्र के रप में पैदा हुए राकेश पाठक ने विद्यार्थी जीवन से ही भोजपुरी में लोकगीत और देवीगीत गाना शुरू किया और अब वह भोजपुरी के जाने-माने गायक हो गए थे। अपनी गायकी का जलवा देश के अन्य राज्यों और मारीशस में बिखरने वाले राकेश पाठक को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। पाठक को एक सप्ताह पूर्व बुखार, मधुमेह तथा अन्य बीमारियों से पीडित होने पर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भंर्ती कराया गया था। पाठक के निधन पर प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन, प्रसिद्ध भोजपुरी गायक एवं फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी और भोजपुरी गायक रविन्द्र सिंह ज्योति सहित अनेक कलाकारों ने शोक प्रकट करते हुए और कहा कि भोजपुरी का उभरता सितारा असमय चला गया। प्रदेश के पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री पारसनाथ यादव, पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद, जौनपुर के सांसद धनंजय सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, उद्योगपति ठाकुर हरिवंश सिंह, विधायक सीमा द्विवेदी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मुन्ना, प्रदेश के राज्यमंत्री जगदीश सोनकर सहित जिले के समस्त राजनेताओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों एवं लोक गायक कलाकारों ने पाठक के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 04:39 PM
येदियुरप्पा 10 नवम्बर को देंगे इस्तीफा

बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि वह आगामी 10 नवम्बर को राज्य विधानसभा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। येदियुरप्पा ने यहां कहा कि वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। वह नई पार्टी गठित करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरूकरेंगे और 10 नवंबर को हावेरी में आयोजित होने वाली महारैली में इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि फिलहाल में इस्तीफा दे रहा हूं और भाजपा सरकार को गिराने के लिए अभी कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। भाजपा ही राज्य में सत्ता में रहेगी। येदियुरप्पा ने जब भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव प्रलाद जोशी के कल दिए बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी उन्हें पार्टी में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक अफवाह है। किसी ने कोई प्रयास नहीं किया और मैं भी किसी प्रकार की सुलह के लिए उनसे संपर्क नहीं कर रहा हूं। मैं नई पार्टी गठित करने के अपने फैसले पर अडिग हूं।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 04:42 PM
रवि चोपड़ा अस्पताल में भर्ती

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19009&stc=1&d=1350992558

मुंबई। फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा को शहर स्थित एक अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है। दिवंगत निर्माता-निर्देशक बी. आर. चोपड़ा के 66 वर्षीय पुत्र रवि को कथित तौर पर फेफड़ों में बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। ब्रीच कैंडी अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि रवि अस्पताल के आईसीयू में हैं। रवि ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘भूतनाथ’ (2008) का भी निर्माण किया था। रवि के चाचा फिल्म निर्माता यश चोपड़ा का रविवार को डेंगू के कारण निधन हो गया था। यश चोपड़ा, बी. आर. चोपड़ा के छोटे भाई थे।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 04:44 PM
त्वरित सुनवाई के लिए न्यायालय में गुहार लगाएगा फसीह का परिवार

दरभंगा। सऊदी अरब से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी फसीह महमूद का परिवार इस मामले की त्वरित सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाएगा, ताकि उसे जल्द से जल्द निर्दोष साबित किया जा सके। सऊदी अरब में बीते पांच महीने से हिरासत में रहने के बाद प्रत्यर्पण कर भारत लाए गए फसीह के पिता फिरोज अहमद ने बताया कि हम उच्चतम न्यायालय से त्वरित सुनवाई (स्पीडी ट्रायल) करने का अनुरोध करेंगे। फसीह दरभंगा जिले के केवटी के बर समैला गांव का रहने वाला है। उसे वर्ष 2010 के बेंगलूरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम बम विस्फोट और जामा मस्जिद दिल्ली के पास गोलीबारी मामले में आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को फसीह की तलाश थी। मधुबनी जिले में बेनीपट्टी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी फिरोज ने कहा कि फसीह की पत्नी निकहत परवीन और मां अमरा जमाल त्वरित सुनवाई के अनुरोध के लिए अभी दिल्ली में हैं। अमरा जमाल दरभंगा में एक उर्दू स्कूल की प्रधानाध्यापिका है। इस वर्ष मई में निकहत ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और आरोप लगाया था कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पति को हिरासत में रखा है। केंद्र सरकार ने इस आरोप को खारिज किया था। अहमद ने कहा कि उनके परिवार और फसीह का पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं रहा है। उनके पिता महबूब बाबू 22 वर्ष तक केवटी ग्राम पंचायत के मुखिया रहे हैं। स्वच्छ छवि के कारण लोग उनकी और परिवार की बहुत इज्जत करते हैं। अहमद ने कहा कि उन्हें उच्चतम न्यायालय में पूरा विश्वास है कि उनके पुत्र के साथ न्याय होगा। फसीह ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई मिल्लत कॉलेज दरभंगा से पूरी की है, जबकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई उसने कनार्टक के अंजुमन इंजीनियरिंग कॉलेज भटकल से किया है। फसीह पांच वर्ष पूर्व सऊदी अरब गया था, जहां उसका भाई पूर्व से काम करता है। वह एक सऊदी की कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत था।

abhisays
23-10-2012, 05:03 PM
सूत्र के 1 लाख से भी अधिक व्यूज होने पर अलैक जी, आपको बहुत बहुत बधाई :bravo:


http://1.bp.blogspot.com/-kyT3v89YGqc/UAanl18NMeI/AAAAAAAAZrs/1-ygxFbXbEg/s1600/100000-thank-you.jpg

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 05:09 PM
माओ को अंतिम विदाई देने की तैयारी में चीन

बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने अपने पूर्व नेता माओ त्से तुंग को अंतिम विदाई देने की पूरी तैयारी कर ली है और अगले महीने होने वाले पार्टी के राष्टñीय अधिवेशन में इस बाबत कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सीपीसी की सबसे ताकतवर संस्था पोलित ब्यूरो द्वारा जारी किए गए बयान में जहां पार्टी संविधान में संशोधन करने की बात कही गई, वहीं इस बयान में कहीं भी मार्क्सवाद, लेनिनवाद तथा माओवादी विचारधारा का जिक्र नहीं किया गया। ये तीनों शब्द अब तक कम्युनिस्ट पार्टी के हर सैद्धांतिक दस्तावेज के शुरू में ही लिखे जाते थे। इनसे पता चलता था कि कम्युनिस्ट पार्टी अब भी उन आदर्शों पर कायम है जिन्हें लेकर इसकी स्थापना की गई थी। चेयरमैन माओ का 1976 में निधन हो जाने के बाद से पार्टी के संविधान को निरंतर संशोधित करने की प्रक्रिया जारी है। माओ के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी देंग शाओपिंग ने देश में आर्थिक सुधारों की नींव रखी। इसके बाद दूसरे पार्टी अधिवेशनों के दौरान स्वीकार किए गए नए संविधान ने पार्टी में पूंजीवादी वर्ग के नुमाइंदों के चुने जाने की भी जगह तैयार की जिसने चीन को तीसरी दुनिया के विकासशील देश से उभार कर विश्व की चोटी की अर्थव्यवस्थाओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। तत्कालीन सोवियत संघ के राष्टñपति मिखाइल गोर्बाचोव द्वारा 80 के दशक के आमिर में ‘पेरेस्त्रोइका’और ‘ग्लासनोस्त’ नामक व्यापक राजनीतिक एवं आर्थिक सुधार अपनाए जाने के कुछ वर्षों बाद सोवियत संघ की साम्यवादी व्यवस्था चरमरा कर गिर पड़ी थी और उसका विघटन हो गया था। विशेषज्ञों ने पोलित ब्यूरो के इस रुख को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है। सिंगापुर विश्वविद्यालय के पूर्व एशिया संस्थान के निदेशक झेंग योंगनियान ने कहा कि बो शिलाई के सत्ताशीर्ष से गिरने से पहले पार्टी की दिशा स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब सब कुछ साफ नजर आ रहा है। मेरे कहने का मतलब है कि माओवाद की विदाई और देंग शाओपिंग के विचारों पर अधिक अमल। हालांकि चीन के अंदर मौजूद लोगों को अभी भी संशय है कि सीपीसी इसके जरिए व्यापक राजनीतिक सुधारों पर अमल करने की इच्छुक है। उनका यह भी कहना है कि यह मानना जल्दबाजी होगी कि सीपीसी इतनी आसानी से माओ को विदाई दे देगी, क्योंकि मौजूदा राष्टñपति हू जिन्ताओ स्वयं 2003 में घोषणा कर चुके हैं कि सीपीसी हर परिस्थिति में माओ के विचारों का परचम उठाए आगे बढ़ती रहेगी।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 05:09 PM
विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री से मांगी माफी

केनबरा। आस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड से यह कहने के कारण माफी मांग ली कि उनकी सरकार परिवार नीति के मामले में अनुभवहीन है। कुछ लोग उनकी इस टिप्पणी को ओछी मान रहे थे, क्योंकि जूलिया के कोई बच्चा नहीं है। टोनी एबोट की इस माफी से दो हफ्ते पहले आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया ने संसद में दिए अपने भाषण में उन्हें महिला विद्वेषी करार दिया था। जूलिया ने उस समय बुरा माना जब एबोट ने सरकार की एक घोषणा पर हमला किया। इस घोषणा के तहत प्रत्येक नवजात के लिए अभिभावकों को दी जाने वाली सार्वजनिक राशि में कटौती की गई है। फिलहाल प्रत्येक बच्चे के जन्म पर अभिभावकों को पांच हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर दिए जाते हैं, लेकिन 2013 मध्य से प्रत्येक दूसरे एवं उसके बाद होने वाले बच्चे पर अभिभावकों को महज 3000 आस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे। सरकार का तर्क है कि ऐसे परिवारों में बच्चों के पलंग और उन्हें ले जाने वाली गाड़ी का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। एबोट ने कहा कि अभिभावकों को कई बार दूसरा पलंग और बड़ी गाड़ी खरीदनी पड़ती है, ताकि दो बच्चों को ले जाया जा सके। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि यदि सरकार इस बारे में ज्यादा अनुभवी होती तो वह इस तरह की स्पष्टीकरण वाली पंक्तियां नहीं कहती।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:42 PM
पाकिस्तान से पांच साल बाद रिहा होगा भवेश

मुंबई। पिछले पांच वर्ष से पाकिस्तान की जेल में कैद मुंबई के भवेश परमार को गुरुवार को रिहा किया जाएगा। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने कांग्रेस विधायक कृष्णा हेगड़े को भेजे ई मेल में बताया कि भवेश को गुरुवार को वाघा-अटारी सीमा पर रिहा किया जाएगा। हेगडेþ ने बताया कि भवेश को यात्रा सम्बंधी सभी आवश्यक दस्तावेज मुहैया कराने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं। भवेश वर्ष 2007 में अपने पिता की बीमारी के कारण मौत हो जाने से मानसिक रूप से काफी परेशान था। वह इसी अवस्था में समझौता एक्सप्रेस में बैठ गया जो उसे पाकिस्तान ले गई। इसके बाद उसे जरूरी दस्तावेज न होने के कारण अक्टूबर, 2007 में गिरफ्तार करके लाहौर सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:45 PM
विदेश नीति पर ओबामा, रोमनी में टकराव
रायशुमारियों में ओबामा जीते

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19011&stc=1&d=1351014319

बोका राटोन (फ्लोरिडा)। राष्ट्रपति पद के लिए हुई तीसरी और आखिरी प्रेसिडेन्शियल डिबेट में बराक ओबामा और मिट रोमनी के बीच विदेश नीति से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर जहां तीखा टकराव हुआ, वहीं पाकिस्तान के साथ अमेरिका के विश्वास में कमी भी साफ नजर आई। बहस के दौरान राष्ट्रपति ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी को उनके ‘गलत और लापरवाह नेतृत्व’ के लिए आड़े हाथ लिया। अमेरिका में छह नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इस सिलसिले में 90 मिनट की यह बहस दोनों प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं को लुभाने का आखिरी मौका था। प्रतीत होता है कि व्हाइट हाउस के लिए दौड़ में दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए दो प्रेसिडेन्शियल डिबेट हो चुकी हैं। यह बहस विदेश नीति के मुद्दों पर केंद्रित थी। ओबामा बहस के शुरू से ही आक्रामक नजर आए। सीएनएन की रायशुमारी के अनुसार, पहली प्रेसिडेन्शियल डिबेट में ओबामा जीते थे। सीबीएस न्यूज और अन्य रायशुमारियों में भी उन्होंने ही बाजी मारी। सीएनएन की रायशुमारी में जहां 48 फीसदी लोगों ने ओबामा के लिए मतदान किया वहीं रोमनी का पक्ष लेने वालों की संख्या 40 फीसदी थी। बहस के दौरान अमेरिकी विदेश नीति के व्यापक संदर्भ में ओबामा और रोमनी दोनों ही इस बात पर सहमत हुए कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए, अगर ईरान तेल अवीव पर हमला करता है तो अमेरिका को अपने मुख्य सहयोगी इसराइल की रक्षा करनी चाहिए, वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान से सेनाओं की वापसी होनी चाहिए और चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है। बहरहाल अमेरिकी सेना, पश्चिम एशिया खास कर लीबिया और सीरिया के वर्तमान हालात पर दोनों ने एक-दूसरे को करारे जवाब दिए, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से बहस में बेनगाजी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए आतंकी हमले का जिक्र नहीं हुआ। पहले हुई बहस में यह मुद्दा मुख्य रूप से उठा था। भारत के साथ रिश्तों को अमेरिका में द्विदलीय समर्थन है। विदेश नीति पर हुई बहस में भारत का भी जिक्र नहीं हुआ। बहस का संचालन सीबीएस पर ‘फेस द नेशन’ के प्रस्तोता बॉब शिफर ने किया। अमेरिका के राष्ट्रपति ने शायद पहली बार जनता को यह बताया कि ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अपने कमांडो ऐबटाबाद भेजने से पहले उन्होंने पाकिस्तान की अनुमति क्यों नहीं मांगी। 51 वर्षीय ओबामा ने कहा कि अगर वह ऐसी अनुमति मांगते तो बिन लादेन कभी मारा नहीं जाता। 65 वर्षीय रोमनी ने पाकिस्तान को सशर्त सहायता देने के लिए तर्क दिया, लेकिन वह इस अस्थिर देश के साथ रिश्ते तोड़ने के किसी भी कदम के पूरी तरह खिलाफ थे। एक सवाल के जवाब में रोमनी ने दलील दी कि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद अमेरिका उससे सम्बंध तोड़ नहीं सकता, जहां 100 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र के लिए, दुनिया के लिए और हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान के पास 100 परमाणु हथियार हैं और वह और अधिक हथियार बनाने की दिशा में लगा हुआ है। निकट भविष्य में उसके पास ग्रेट ब्रिटेन से अधिक परमाणु हथियार होंगे। बहस के दौरान रोमनी रक्षात्मक दिखे और पाकिस्तान तथा यमन जैसे देशों में आतंकवादियों को मारने के लिए ड्रोनों का उपयोग करने एवं वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान से सेनाओं की वापसी के ओबामा के फैसले का समर्थन किया। ओबामा ने ईरान को चेतावनी दी कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अगर वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की बात नहीं मानता है तो हम उसे परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए सभी आवश्यक विकल्प अपनाएं। रोमनी ने ईरान के प्रति और अधिक कठोर रुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि परमाणु संपन्न ईरान अमेरिका के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने इस्लामिक गणराज्य को दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा घोषित किया। रिपब्लिकन प्रत्याशी ने व्यापार और मुद्रा सम्बंधी मुद्दों पर चीन के प्रति भी कड़े रुख का इरादा जताया, लेकिन इससे व्यापार युद्ध शुरू होने की चेतावनी के बाद उनका रवैया नर्म हुआ। तीसरी बहस के अंत में दोनों प्रत्याशियों ने निर्वाचन के लिए खुद को बेहतर बताते हुए मजबूत तर्क पेश किए। ओबामा ने रोमनी से कहा कि जब भी आपने विकल्प दिए हैं, आप गलत रहे हैं। उन्होंने मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर और संपन्न कारोबारी रोमनी पर कटाक्ष किया कि जब हमारी विदेश नीति की बात होती है तो लगता है कि आप 1980 के दशक की विदेश नीतियां लाते हैं, बिल्कुल उसी तरह जैसे 1950 के दशक की सामाजिक नीतियां और 1920 के दशक की आर्थिक नीतियां थीं। सीबीएस न्यूज की रायशुमारी के अनुसार, गैर प्रतिबद्ध मतदाताओं में से 53 फीसदी ने ओबामा को विजयी बताया जबकि 23 फीसदी की राय में रोमनी जीते। ओबामा ने रोमनी के लिए कहा कि गवर्नर हमें ऐसी नीतियों की ओर वापस ले जाना चाहते हैं जो गलत और लापरवाह हैं, आर्थिक नीतियां जिनसे रोजगार सृजित नहीं होंगे, हमारी मुद्रास्फीति नहीं घटेगी। रोमनी ने पूरे अभियान के दौरान अलग रास्ता चुना। घर और बाहर उन्होंने गलत तथा लापरवाह नीतियों का प्रस्ताव दिया। वह अच्छे अर्थशास्त्री के तौर पर बुश की और दूरदर्शी नेता के तौर पर डिक चेनी की तारीफ करते रहे।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:46 PM
ईरान को ओबामा ने दी चेतावनी
रोमनी ने जताया कड़े रुख का संकल्प

बोका राटोन (फ्लोरिडा)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तीसरी और आखिरी प्रेसिडेन्शियल डिबेट के दौरान ईरान को चेतावनी दी कि ‘समय निकलता जा रहा है’, वहीं उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी मिट रोमनी ने तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाने का संकल्प जताया। अमेरिका मेंं अगले माह होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए दो प्रेसिडेन्शियल डिबेट हो चुकी हैं। मंगलवार को संपन्न बहस दोनों प्रत्याशियों के लिए लाखों मतदाताओं को लुभाने का आखिरी मौका था। यह बहस विदेश नीति के मुद्दों पर केंद्रित थी। ओबामा बहस के शुरू से ही आक्रामक नजर आए। उन्होंने कहा कि हम ईरान को ऐसी वार्ता नहीं करने देंगे जिसका कोई नतीजा न निकले। मैं उनके मामले में बिल्कुल साफ हूं और इसराइल सहित विभिन्न देशों से हमारा खुफिया समन्वय है। हमें अहसास है कि वह कब ऐसी क्षमता हासिल करेगा, जिसका मतलब है कि उस समय हम उसके परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं कर पाएंगे और यही समय निकलता जा रहा है। बहस के दौरान 51 वर्षीय ओबामा ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अगर ईरान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की बात नहीं मानता है तो हम उसे परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए सभी आवश्यक विकल्प अपनाएं।
बहस के दौरान रिपब्लिकन प्रत्याशी 65 वर्षीय मिट रोमनी ने ईरान के प्रति और अधिक कठोर रुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि परमाणु संपन्न ईरान अमेरिका के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने इस्लामिक गणराज्य को दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा घोषित किया। रोमनी ने कहा कि इससे हमारे मित्रों और हमारे लिए खतरा है। ईरान के पास परमाणु सामग्री और परमाणु हथियार हों तो वह उनका उपयोग हमारे खिलाफ कर सकता है या हमें धमकाने के लिए कर सकता है। यह समझना भी हमारे लिए जरूरी है कि ईरान में हमारा मिशन क्या है और यह मिशन है ईरान को शांतिपूर्ण तथा कूटनीतिक तरीके से परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए समझाना। राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशी इस बात पर सहमत हुए कि अगर ईरान तेल अवीव पर हमला करता है तो अमेरिका को अपने मुख्य सहयोगी इसराइल की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन रोमनी ने कहा कि वह उन प्रतिबंधों को और अधिक कड़ा कर देंगे जिनकी वजह से ईरान की अर्थव्यवस्था पहले ही प्रभावित हो चुकी है। रोमनी ने यहूदी नरसंहार पर सवाल उठाने वाली टिप्पणियों के लिए ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र नरसंहार घोषणापत्र के तहत अभियोग चलाए जाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि दुनियाभर में ईरानी राजनयिकों के साथ ‘परित्यक्त’ की तरह व्यवहार किया जाए। ईरान पर प्रतिबंधों ने असर दिखाया है। उसकी अर्थव्यवस्था इसकी गवाह है। यह पूरी तरह सही है जो हमने किया। हमने पहले भी उन्हें इस स्थिति में पहुंचाया, लेकिन अभी भी यह अच्छा है। इन प्रतिबंधों को और अधिक कठोर बनाने की जरूरत है। हम कहेंगे कि ईरानी तेल ले कर आ रहे पोत हमारे बंदरगाहों पर नहीं आ सकते। मुझे विश्वास है कि यूरोपीय संघ हमसे सहमत होगा। न केवल पोत, बल्कि मैं कहूंगा कि हमारे यहां उनके तेल का कारोबार करने वाली कंपनियों और लोगों के लिए भी जगह नहीं होगी। मैं प्रतिबंधों को और कठोर करूंगा। हमें ईरान पर दबाव बार-बार बढ़ाने की जरूरत होगी, क्योंकि परमाणु हथियारों की ओर बढ़ रहे ईरान को रोकने वाले समाधान के अलावा हमें कुछ भी स्वीकार नहीं होगा। बेशक, सैन्य कार्रवाई अंतिम विकल्प है। इस पर हम तब विचार करेंगे जब अपने दूसरे प्रयासों पर पूरा जोर लगा चुके होंगे।
सवालों के जवाब में ओबामा ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि उनका प्रशासन चुनावों के बाद ईरान के साथ आमने-सामने की बातचीत के लिए सहमत हो गया है। उन्होंने कहा कि अखबारों में प्रकाशित ऐसी खबरें सही नहीं हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य ईरान को यह अहसास कराना है कि उसे अपना परमाणु कार्यक्रम त्यागने तथा संयुक्त राष्ट्र के संकल्पों का पालन करने की जरूरत है। ईरान के लोगों की भी बेहतर जीवन के लिए वैसी ही महत्वाकांक्षा है, जैसी महत्वाकांक्षा दुनिया के लोगों की है। हमें उम्मीद है कि उनका नेतृत्व सही फैसला करेगा, लेकिन हम वह समझौता ही स्वीकार करेंगे जिससे वह अपना परमाणु कार्यक्रम बंद कर दे।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:48 PM
बहस में झलका पाक के साथ रिश्तों में तनाव

बोका राटोन (फ्लोरिडा)। अगर अमेरिका अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए पाकिस्तान की इजाजत मांगता तो कभी उसे नहीं मार पाता। इस बयान से ओबामा ने पाकिस्तानी नेतृत्व और खासकर उसकी सेना के साथ विश्वास की कमी दर्शाई। अमेरिका में छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से महज दो हफ्ते पहले आखिरी तीसरी महत्वपूर्ण बहस के दौरान ओबामा ने कहा कि अगर हमने पाकिस्तान से इजाजत मांगी होती तो हम उसे नहीं खोज पाते। यह उसे खोजने के लिए आकाश और धरती की खाक छानने जैसा था। उन्होंने अल कायदा और ओसामा बिन लादेन को लेकर जो वादा किया था, उसे निभाया। उन्होंने कहा कि जब ओसामा बिन लादेन के पीछे पड़ने की बात थी तो आपने कहा कि ठीक है, यह काम तो कोई भी राष्ट्रपति करेगा, लेकिन जब आप 2008 में उम्मीदवार थे जैसे कि मैं भी था तो मैंने कहा था कि अगर ओसामा हमारी नजरों में आ गया तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। तब आपने कहा था कि हमें एक आदमी के पीछे आसमान और धरती की खाक नहीं छाननी चाहिए और हमें पाकिस्तान से इजाजत लेनी चाहिए। हालांकि रोमनी ने इस बात पर सहमति जताई कि पाकिस्तान की इजाजत के बिना ओसामा की तलाश करना सही था। बहस में अफ-पाक विषय पर राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के लिए मैं प्रशासन को जिम्मेदार नहीं ठहराता। हमें पाकिस्तान में जाना पड़ा। हमें ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए ऐसा करना पड़ा। यह सही तरीका था। एक सवाल के जवाब में रोमनी ने दलील दी कि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद अमेरिका उससे सम्बंध तोड़ नहीं सकता, जहां 100 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं।
रोमनी ने कहा कि यह समय उस देश के साथ सम्बंध खत्म करने का नहीं है, जिसके पास सौ परमाणु हथियार हैं और जो इन्हें दोगुना करने की राह पर है। एक ऐसा देश जिसे उसके भीतर मौजूद आतंकवादी संगठनों से, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से खतरा है। यह ऐसा देश है जो अन्य की तरह नहीं है। पाकिस्तान क्षेत्र के लिए, दुनिया के लिए और हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान के पास 100 परमाणु हथियार हैं और वह और अधिक हथियार बनाने की दिशा में लगा हुआ है। निकट भविष्य में उसके पास ग्रेट ब्रिटेन से अधिक परमाणु हथियार होंगे। रोमनी ने कहा कि उनके देश में हक्कानी नेटवर्क और तालिबान हैं। बंटा हुआ पाकिस्तान एक नाकाम देश होगा जो अफगानिस्तान और हमारे लिए बड़ा खतरा होगा। इसलिए हमें पाकिस्तान को और अधिक स्थिर सरकार बनाने में तथा हमारे साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिए मदद करते रहनी होगी। इसका मतलब है कि पाकिस्तान को हमारी ओर से दी जाने वाली सहायता कुछ निश्चित मानकों पर आधारित होगी। उन्होंने कहा कि आईएसआई संभवत: फिलहाल पाकिस्तानी सेना का सबसे ताकतवर हिस्सा है। रोमनी ने कहा कि तकनीकी तौर पर पाकिस्तान सहयोगी है और फिलहाल वह सहयोगी की तरह काम नहीं कर रहा है, लेकिन हमें कुछ काम करना होगा। हमारे लिए यह मानना अहम होगा कि हम पाकिस्तान से दूरी नहीं बना सकते। उन्होंने आतंकवादियों को मार गिराने के लिए ड्रोनों के इस्तेमाल का समर्थन करते हुए कहा कि ओबामा इस तकनीक के इस्तेमाल के मामले में सही हैं और हमें इसे जारी रखना चाहिए। हम दुनिया को आतंकवाद और इस्लामी उग्रवाद से दूर करने में मदद करने के लिहाज से अधिक प्रभावी एवं व्यापक रणनीति हासिल करने की दिशा में काम करेंगे।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:52 PM
चीन को लेकर अमेरिकी नीतियों पर ओबामा, रोमनी में कड़ी भिड़न्त

बोका राटोन (फ्लोरिडा)। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन को लेकर अमेरिका की नीतियों पर अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के साथ प्रेसिडेन्शियल डिबेट के दौरान कहा कि उभरते हुए चीन की ओर से आ रहीं चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अन्य देशों के साथ काम कर रहा है। ओबामा ने दलील दी कि उनके प्रशासन ने चीन के कथित अवैध व्यापार के तौर तरीकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और अनेक मुद्दों पर उसके साथ काम करने का प्रयास कर रहा है वहीं रोमनी ने ओबामा प्रशासन पर पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो पहले ही दिन चीन को ‘मुद्रा की विनिमय दर में गड़बड़ी करने वाला’ घोषित कर देंगे। फ्लोरिडा में तीसरी और अंतिम बहस के दौरान ओबामा ने कहा, ‘हम मानते हैं कि चीन साझेदार हो सकता है लेकिन हम यह स्पष्ट संदेश भी भेज रहे हैं कि अमेरिका प्रशांत क्षेत्र की महाशक्ति है और हम वहां मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। हम क्षेत्र के देशों के साथ काम कर रहे हैं ताकि जलपोत वहां से गुजर सकें और व्यापार जारी रहे।’ उन्होंने कहा, ‘हम चीन को छोड़कर अन्य देशों के साथ व्यापारिक रिश्ते बना रहे हैं ताकि बुनियादी अंतरराष्ट्रीय मानकों को लेकर चीन और अधिक दबाव महसूस करने लगे। हमने क्षेत्र में इस तरह का नेतृत्व दिखाया है। हम इस तरह का नेतृत्व दिखाते रहेंगे।’
ओबामा ने कहा कि चीन एक प्रतिकूल साझेदार है लेकिन अगर नियमों का पालन करे तो वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सक्षम साझेदार भी है। उन्होंने कहा, ‘अत: मेरे राष्ट्रपति बनने पर हम इस बात पर जोर देंगे कि चीन सभी की तरह नियमों का पालन करे।’ रोमनी ने कहा कि चीन का भी बहुत हद तक अमेरिका की तरह यह मानना है कि एक स्थिर दुनिया होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वे युद्ध नहीं चाहते। वे संरक्षणवाद नहीं चाहते। वे दुनिया को अनेक तरह की अव्यवस्थाओं में बंटा नहीं देखना चाहते क्योंकि उन्हें वस्तुओं का निर्माण करना है और लोगों को रोजगार देना है।’ रोमनी ने कहा, ‘हमें किसी तरह, किसी शक्ल या स्वरूप में प्रतिकूल नहीं रहना। हम उनके साथ काम कर सकते हैं। अगर वे जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं तो हम उनके साथ साझेदारी कर सकते हैं।’ चीन पर मुद्रा विनिमय का महत्व कम करने का आरोप लगाते हुए रोमनी ने उसे इस बाबत गड़बड़ी करने वाला देश घोषित करने का अपना वादा दोहराया। उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले सालों में देखा है कि कंपनियां बंद हो गयीं और चीन के नियमों का पालन नहीं करने के चलते लोगों ने नौकरियां गंवा दीं।’ रोमनी ने कहा, ‘वे थोड़ी प्रगति कर रहे हैं और उन्हें और भी प्रगति करने की जरूरत है। उन्हें समझना चाहिए कि हम उनके साथ व्यापार करना चाहते हैं, हम स्थिर दुनिया चाहते हैं लेकिन आपको नियमों के मुताबिक चलना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चीन के साथ अच्छे रिश्ते चाहता हूं। चीन हमारा साझेदार हो सकता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे गलत तरीके से हमारे रोजगार चुरा लेंगे।’ ओबामा ने कहा कि उनके प्रशासन के दौरान चीन को निर्यात दोगुना हो गया है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:54 PM
ओबामा रोमनी की विदेश नीति आधारित बहस में उठे आर्थिक मुद्दे

बोका राटोन (फ्लोरिडा)। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी मिट रोमनी के बीच हुई तीसरी और अंतिम राष्ट्रपति चुनाव संबंधी बहस हालांकि अमेरिकी विदेश नीति पर आधारित थी लेकिन बहस के दौरान आर्थिक और घरेलू मुद्दे बार बार उठे। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रोमनी ने तर्क दिया कि सफल विश्व मुखिया बनने के लिए देश को आर्थिक रूप से मजबूत होना होगा। साथ ही उन्होंने बहस में घरेलू और आर्थिक नीतियों से जुड़े मुद्दे उठाए। विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता फिलिप जे क्राउले ने ट्विटर पर लिखा, ‘आर्थिक मुद्दों पर बातचीत के लिए विदेश नीति से बहस में ब्रेक लिया गया।’ कुल 90 मिनट की बहस में कई बार ओबामा और रोमनी घरेलू मुद्दों पर एक दूसरे से टकराते नजर आए। रोमनी ने कहा, ‘अमेरिका को मजबूत होना चाहिए। उसे नेतृत्व करना चाहिए। इसके लिए हमें घर पर हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगी। आज 2.3 करोड़ लोगों को रोजगार के लिए जूझते नहीं छोड़ सकते। आपके पास ऐसी अर्थव्यवस्था नहीं हो सकती जैसी पिछले तीन साल के दौरान थी...।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अमेरिका को एक बार फिर उसका गौरव दिलाउंगा।’ बहस का टीवी पर सीधा प्रसारण देख रहे लाखों दर्शकों को इस बात पर हैरानी हुई कि क्या यह घरेलू मुद्दों पर बहस थी। ओबामा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले गवर्नर रोमनी छोटे उद्योगों की बात करते हैं। लेकिन गवर्नर, जब आप मैसाचुसेट्स में थे तो 50 राज्यों में से मैसाचुसेट्स में छोटे उद्योगों के विकास को 48 वां रैंक दिया गया था। इसका कारण वह नीतियां थीं जो आपने आगे बढाईं और जिनसे छोटे उद्योगों को कोई फायदा ही नहीं हुआ।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह उस तरह का लघु उद्योग प्रसार तो नहीं है जैसा हमें चाहिए।’ घरेलू और आर्थिक मुद्दों पर दोनों नेताओं की तकरार के बीच बहस के संचालक बॉब शिफर ने उनका ध्यान फिर से विदेश नीति से जुड़े मुद्दों की ओर खींचने की कोशिश की। जब रोमनी शिक्षा के मोर्चे पर अपनी उपलब्धियों के बारे में बोलने लगे तो शिफर ने कहा, ‘चलिए, फिर से विदेश नीति का रूख करते हैं।’

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:55 PM
छह वैग्यानिकों सहित सात लोगों को छह वर्ष की कैद

लाकुइला (इटली)। इटली की एक अदालत ने छह वैग्यानिकों और एक सरकारी अधिकारी को विनाशकारी भूकंप की चेतावनी जारी करने में विफल रहने का दोषी करार देते हुए छह वर्ष के कारावास की आज सजा सुनाई। इस भूकंप में लाकुइला शहर के 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। प्राकृतिक आपदाओं की पूर्वसूचना देने वाले विभाग के इन सातों कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और भूकंप के खतरे का अनुमान लगाने में चूक होने का आरोपी पाया गया था । गौरतलब है कि छह अप्रैल 2009 को लाकुइला में 6.3 तीव्रता के भूकंप से हजारों इमारतें ढह गई थीं और सैकड़ों लोग सोते समय ही मौत के आगोश में समा गए थे ।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:56 PM
फिनलैंड के प्रधानमंत्री पर चाकू से हमले की कोशिश

हेलंसिकी। फिनलैंड के प्रधानमंत्री जिर्की कैटीनेन आज उस समय बालबाल बच गये जब तुर्कू में चुनाव पूर्व रैली में भाग लेने के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कैरी मोक्को ने बताया कि कैटीनेन से बात करने के पहले हमलावर उनसे बात कर रहा था। प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल काबू में कर लिया और पुलिस उसे बाहर ले गई। मोक्को ने बताया कि हमलावर प्रधानमंत्री के बहुत करीब था और उसने चाकू निकाल लिया था। प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच, समाचार पत्र हेलसिंगिन सानोमट के आनलाइन संस्करण में खबर दी गयी है कि कैटीनेन पश्चिम फिनलैंड के तुर्कु में प्रचार कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उनपर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। समाचार पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को रोक लिया और पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। हमलावर के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ यही बताया गया है कि वह लंबे बालों वाला व्यक्ति है। रविवार को होने नगर निगम चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मतदाताओं से मिलने गए थे।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:58 PM
मोहनलाल को आनरेरी ब्लैक बेल्ट आफ ताइक्वांडो

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19012&stc=1&d=1351015087

कोच्चि। दक्षिण कोरिया स्थित विश्व ताइक्वांडो मुख्यालय द कुकीवन ने मलयाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता मोहनलाल को ताइक्वांडो में आनरेरी ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित करने का निर्णय किया है । ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ केरल (टीएकेई) के महासचिव बी एजी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पदमश्री विजेता मोहनलाल को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान और उनकी उपलब्धियों के लिए आनरेरी ब्लैक बेल्ट देने संबंधी सूचना उन्हें प्राप्त हुई है। इससे पूर्व दो भारतीयों अभिनेता शाहरुख खान और मिजोरम के मुख्यमंत्री पी. लालथनहवला को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है ।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 10:59 PM
सात वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सीबीगंज क्षेत्र में सात वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार कल देर रात अटाकायस्थान गांव की बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी । उसी गांव का 30 वर्षीय इरशाद उसे बहला फुसलाकर मरघट ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:00 PM
नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा शहर के दिनेश नगर मुहल्ले में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिनेश नगर में कल रात सार्वजनिक नल पर बर्तन धो रही 16 वर्षीय एक लड़की को मिंटू नामक व्यक्ति तमंचे से आतंकित किया और करीब ही गयादीन नामक व्यक्ति के घर में ले गया। जहां मकरंद, रामगोपाल और पप्पू नामक युवक पहले से मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उन सभी युवकों ने उस लड़की से सामूहिक बलात्कार किया। इस सिलसिले में बालिका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:00 PM
महानगरों में केबल टीवी के डिजीटलीकरण पर सरकार के दावे गलत : केबल आपरेटर समिति

कोलकाता। केबल आपरेटरों की एक समिति ने सरकार के उन दावों को गलत बताया है जिनमें सरकार ने कहा था कि देश के चार महानगरों में 87 प्रतिशत केबल टीवी का डिजीटलीकरण हो चुका है। केबल आपरेटर संगसमिति के अनुसार सरकार ने डिजीटलीकरण का उंचा स्तर दिखाने के लिए केबल टीवी कनेक्शनों की संख्या बहुत ज्यादा घटा दी। केबल आॅपरेटर्स डिजीटलीकरण समिति के संयोजक सपन चौधरी ने यहां बताया, ‘यह दावे सही नहीं हैं क्योंकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चार महानगरों में अनुमानित केबल कनेक्शनों की संख्या तीन महीनों में 1.33 करोड़ से घटाकर केवल 68.40 लाख कर दी है।’ उन्होंने कहा, ‘मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक में चार महानगरों में कुल केबल कनेक्शनों की अनुमानित संख्या 1.33 करोड़ मानी गयी थी, लेकिन इसके बाद सितंबर में हुई बैठक में अचानक यह संख्या घटाकर 68.40 लाख रुपए कर दी गयी।’ गत शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दावा किया था कि 81 प्रतिशत केबल टीवी का डिजीटलीकरण कर लिया गया है और अगर इसमें ‘डायरेक्ट टू होम’ कनेक्शनों को जोड़ा जाए तो चार महानगरों में डिजीटलीकरण के आंकड़े 87 प्रतिशत हो जाते हैं।’ चौधरी ने कहा कि पिछले आंकड़े केबल आॅपरेटर समिति की सूचना पर आधारित थे और घटायी गये आंकड़े गलत हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा जानबूझकर किया गया ताकि उपभोक्ताओं की कीमत पर डिजीटलीकरण को सफल बताया जा सके।’

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:01 PM
गुजरात में कांग्रेस विधायक की तस्वीरों एवं नाम वाली घड़ियां जब्त

जाम नगर। गुजरात के मोती खवाड़ी गांव में निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस के एक विधायक की तस्वीर एवं नाम वाली घड़ियों का जखीरा जब्त किया है जिन्हें नवरात्रि के मौके पर बांटा जाना था। निर्वाचन अधिकारी वाई. बी. श्रीनिवासन ने बताया, ‘आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जोडिया से कांग्रेस विधायक राघवजी पटेल के नाम और तस्वीरों वाली लगभग 154 घड़ियां जब्त की गई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसकी विस्तृत रिपोर्ट निर्वाचन आयोग मुख्यालय को भेजी जाएगी।’ श्रीनिवासन ने बताया कि ये दीवार घड़ियां नवरात्रि के मौके पर होने वाले एक आयोजन के दौरान बांटी जानी थीं। सूत्रों ने बताया कि जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होने के समय आयोजकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घड़ियां बांटनी शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों (13 और 17 दिसंबर) में होने हैं और तीन अक्तूबर से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:02 PM
हाकी इंडिया लीग में जर्मन सितारे भी

नई दिल्ली। अनुभवी मिडफील्डर मोर्टिज फुएर्त्से और ओलिवर कोर्न समेत ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के कई खिलाड़ी अगले महीने हाकी इंडिया लीग के लिये होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी का हिस्सा होंगे । हाकी इंडिया के महासचिव और हाकी इंडिया लीग के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों की लीग से जुड़ने की उत्सुकता साबित करती है कि लीग कितनी लोकप्रिय होगी । जर्मनी के लिये 199 मैच खेल चुके 27 बरस के फुएर्त्से ने 70 गोल किये हैं । वह दिल्ली में 2010 में हुए विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे । वहीं 28 बरस के कोर्न ने जर्मनी के लिये 130 मैचों में 26 गोल किये है । वह भी विश्व कप 2010 में टीम के सदस्य थे । इनके अलावा 26 बरस के स्ट्राइकर डीके आस्कर और यूरो लीग 2011 तथा 2012 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए जैकोबी निकोलस भी लीग का हिस्सा होंगे । स्ट्राइकर आस्कर और गोलकीपर निकोलस दोनों लंदन ओलंपिक 2012 की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:02 PM
संन्यास के बारे में कह नहीं सकता : वार्न

सिडनी। आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वार्न ने आज कहा कि वह तय नहीं कर सकते कि खेल से कब संन्यास लेंगे । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के पांच साल बाद वह घरेलू टी20 टीम की कप्तानी की तैयारी में जुटे हैं । 43 बरस के लेग स्पिनर वार्न ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था । वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रायल्स टीम के कप्तान बने और खिताब भी जीता । उन्होंने 2011 में आईपीएल को भी अलविदा कह दिया, लेकिन उसी साल बिग बैश लीग के पहले सत्र में मेलबर्न स्टार्स से जुड़ गए । वार्न ने मेलबर्न में पत्रकारों से कहा, ‘2007 में मैने कहा था कि मैं कभी क्रिकेट नहीं खेलूंगा, लेकिन 18 महीने बाद आईपीएल आया। मुझे कप्तान और कोच की भूमिका निभाना दिलचस्प लगा ।’ उन्होंने कहा कि हर बार उन्हें लगता है कि यह उनका आखिरी मैच है, लेकिन फिर कोई दिलचस्प टूर्नामेंट आ जाता है । उन्होंने कहा, ‘मुझे क्रिकेट से प्यार है और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हर तरह से मैं मदद करना चाहता हूं।’

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:05 PM
नोकिया का नया ल्यूमिया पहले पहल भारत में पेश

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19013&stc=1&d=1351015483

नई दिल्ली। नोकिया ने अपने स्मार्टफोन ल्यूमिया का नया संस्करण ल्यूमिया 510 आज यहां पेश किया। कंपनी का कहना है कि वह अपने इस नये फोन को दुनिया भर में सबसे पहले भारत में बेच रही है जो युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस तरह से ल्यूमिया शृंखला में कंपनी के चार फोन हो गए हैं। नोकिया इंडिया के प्रमुख (स्मार्टफोन) विपुल मेहरोत्रा ने कहा कि ल्यूमिया 510 की कीमत 11,000 रुपए से कम होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना ग्राहकों को अपनी श्रेणी का स्मार्टफोन देने के लिए यह कदम उठाया है। ल्यूमिया विंडोज आधारित स्मार्टफोन है जिसमें पांच मेगापिक्सल का कैमरा, चार जीबी इनबिल्ट मैमोरी, नोकिया ड्राइव, नोकिया ट्रांसपोर्ट सहित अनेक तकनीकी सुविधाएं हैं। नोकिया ने यह फोन ऐसे समय में भारत में पेश किया है जबकि यहां दीवाली का त्योहारी सीजन शुरू हो चुका। कंपनी ने इसको ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की उपहारों तथा पेशकशों की घोषणा की है। मेहरोत्रा ने कहा कि ल्यूमिया 510 नवंबर के पहले सप्ताह में देश भर में उपलब्ध हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:13 PM
बकरीद में गाय की कुरबानी से परहेज करें मुसलमान
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक की अपील

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19014&stc=1&d=1351015810

लखनऊ। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक ने मुसलमानों से आगामी शनिवार को होने वाली बकरीद के मौके पर गाय की कुरबानी से परहेज करने की अपील करते हुए कहा है कि हिन्दुस्तान में रहने वाले हर मुस्लिम का फर्ज है कि वह हिन्दू भाइयों के मजहबी जज्बात का एहतराम करे। मौलाना सादिक ने कहा, ‘हम ऐसे मुल्क में रहते हैं, जहां हिन्दू भाइयों का बहुमत है। हमें उनकी धार्मिक भावनाओं का पूरा आदर करना चाहिए। मेरी मुसलमानों से अपील है कि वे बकरीद पर गाय की कुरबानी से बिल्कुल परहेज करें।’ उन्होंने कहा कि शिया मुसलमानों के लिए मुल्क की आजादी के बाद ही फतवा जारी किया गया था, जिसमें हिन्दुस्तान में गाय की कुरबानी को वर्जित करार दिया गया था और इस फिरके के लोग बकरीद में गाय को जबह नहीं करते। मौलाना ने कहा कि जब देश में कुरबानी के लिए गाय के अलावा अन्य विकल्प मौजूद हैं, तो मुसलमानों को हिन्दू धर्म में पूज्य इस जानवर की कुरबानी नहीं करनी चाहिए। इस बीच, प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने इस मसले पर कहा कि इदारे ने पहले भी कई बार यह बात बाकायदा तौर पर कही है कि देश के जिन राज्यों में हुकूमत की तरफ से गोकशी पर पाबंदी है, वहां रहने वाले मुसलमान बकरीद पर गाय की कुरबानी से परहेज करें। मौलाना मद्रासी ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद की इस बात का बहुत विरोध भी किया गया, लेकिन संस्था आज भी अपने रुख पर कायम है। उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद ने कुरबानी से जुड़े मसलों पर आधारित अपनी पुस्तिका ‘किताबचा-ए-कुरबानी के मसायल’ में इसे प्रकाशित भी किया गया है। मौलाना ने कहा कि पढ़ा-लिखा तबका तो गाय की कुरबानी के मसले पर इस्लामी संस्थाओं की राय को मानने की कोशिश करता है, लेकिन गैर पढ़े-लिखे वर्ग में आज भी इस बात को लेकर व्यापक जागरूकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के मानने वाले लोग गाय की पूजा करते हैं। ऐसे में मुसलमानों को इस जानवर की कुरबानी देने से बचना चाहिए।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:14 PM
दस साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया

कुशी नगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के सेवरही इलाके में दस साल की एक बच्ची को हवस का शिकार बनाया लिया गया। पुलिस ने आरोपी इन्द्रीश नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक डी.के. चौधरी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा ।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:14 PM
मासूम बच्ची बनी हैवानियत का शिकार

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में कल रात एक व्यक्ति ने एक मजदूर की पांच साल की मासूम बेटी को अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला। इस घटना के बाद उग्र भीड़ ने सीबीगंज थाने पर हंगामा किया। मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अटा कायस्थान गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रही मासूम बच्ची को 30 वर्षीय युवक उठा ले गया और उसके साथ दुराचार किया। ग्रामीणों को आता देख उसने भागने की कोशिश की। गांव वालों ने दुष्कर्मी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्मी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में देर लगाने का आरोप लगाते हुए सीबीगंज थाने पर हंगामा भी किया। इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:15 PM
भाजपा ने फिर वीरभद्र सिंह को बनाया निशाना

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार वीरभद्र सिंह को आज भाजपा ने ठगी, धन शोधन, रिश्वत लेने और आयकर चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर निशाना बनाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने आरोप लगाया कि सिंह ने 2008 के बाद अपने आयकर खाता पुस्तिका में बदलाव किया है ताकि पिछली तरीख का फर्जी अनुबंध प्रदर्शित किया जा सके और करीब 6.5 करोड़ रूपये की आय दिखायी जा सके। सिंह उस समय आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे जब उन पर एक स्टील कंपनी से धन प्राप्त करने का आरोप लगा था। यह बात तब सामने आई थी जब उस कंपनी पर 2010 में छापा पड़ा था। भाजपा ने आज उन खबरों पर वीरभद्र सिंह को निशाना बनाया जिसमें विशंभर दास नामक एक व्यक्ति के साथ बागीचे के संबंध में अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और 10.5 लाख रूपये का सालाना भुगतान प्राप्त करने की बात कही गई है। भाजपा ने कहा कि जब छापेमारी में जब्त स्टील कंपनी की डायरियां सामने आई, सिंह ने आनंद चौहान नामक व्यक्ति के साथ पिछली तारीख का अनुबंध किया ताकि पूर्व के अनुबंध को बदला जा सके। इस अनुबंध में चौहान ने तीन वर्षो में 6.5 करोड़ रूपये जोड़े। जेटली ने कहा, ‘यह रिश्वत, धन शोधन के माध्यम से प्राप्त रिश्वत के धन को वास्तविक आय में बदलने, पिछली तरीख के समझौते में हेराफेरी करने का मामला है।’ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा की आलोचना करने वाली सोनिया गांधी को निशाना बनाते हुए जेटली ने कहा, ‘अगर उन्हें यह बात पता होती, तब वह सिंह के साथ मंच साझा नहीं करती । और अगर इसके बारे में उन्हें पता है, तब उन्हें भ्रष्टाचार पर उपदेश नहीं देना चाहिए।’ जेटली ने मांग की कि इस मामले को तीन ईमानदार पुलिस अधिकारियों के विशेष जांच दल द्वारा जांच करायी जानी चाहिए। भाजपा नेता ने दावा किया, ‘खराब रिकार्ड होने के कारण इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं करायी जानी चाहिए। इस डायरी में सीबीआई को लाभार्थी के रूप में दर्शाया गया है।’ जेटली ने आरोप लगाया कि सिंह से कथित तौर पर जुड़ा स्टील कंपनी की डायरी का मामला केवल राजस्व नुकसान का मामला नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का मुद्दा है। इससे यह बात स्पष्ट होती है कि किस प्रकार से रिश्वत के धन को सफेद धन में बदलने का प्रयास किया गया। भाजपा ने कहा कि जब 2010 में डायरियां जब्त की गई तब सिंह ने कर अदायगी और अनुबंधों में हेराफेरी की ।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:16 PM
फरीदकोट अपहरण मामला: नाबालिग लड़की अदालत में पेश

फरीदकोट। पिछले महीने कथित रूप से अपहरण करके गोवा ले जाई गई 15 वर्षीय लड़की को यहां की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इस लड़की ने अदालत में चिकित्सा परीक्षण कराने से इंकार करते हुए दावा किया कि उसने अपने कथित अपहरणकर्ता से शादी कर ली है। इस लड़की और उसके कथित अपहरणकर्ता निशान सिंह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनीश की अदालत में पेश किया गया। लड़की द्वारा चिकित्सा परीक्षण कराने से इंकार करने के बाद न्यायाधीश ने उसे नारी निकेतन ले जाने का निर्देश दिया। दसवीं कक्षा की छात्रा को निशान सिंह के साथ गोवा से दिल्ली होते हुए आज सुबह फरीदकोट लाया गया। सिंह ने 24 सितंबर को कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर बंदूक के बल पर उसका कथित रूप से अपहरण कर लिया था। लड़की को ढूंढने में पुलिस की कथित नाकामी के खिलाफ कांग्रेस सहित कई संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में कार्यवाही चली। अदालत ने लड़की के माता पिता की उपस्थिति में उसके बयान दर्ज किए। परिवार के सूत्रों के अनुसार, लड़की ने पहले अदालत से कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ जाने को तैयार है लेकिन बाद में वह इससे पलट गई। उसने चिकित्सा परीक्षण कराने से इंकार करते हुए दावा किया कि उसने अपने कथित अपहरणकर्ता से शादी कर ली है। फरीदकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को जल्द ही दो अन्य आरोपियों नवजोत कौर और डिंपी समरा की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:16 PM
बिहार के नवादा में बच्ची के साथ बलात्कार

नवादा। बिहार में नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के करतारा गांव में एक बच्ची के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के करतारा गांव निवासी एक व्यक्ति की पांच वर्षीय पुत्री अपने घर में सोई हुई थी, तभी निकटवर्ती बरतारा गांव के युवक फकीरा पाल ने उसे उठा लिया और बधार में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। सूत्रों ने बताया कि बच्ची के शोर करने के बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित बच्ची को जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत चिकित्सकों ने गंभीर बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:17 PM
आगामी 25 अक्तूबर को होगा सुनील गंगोपाध्याय का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष और प्रख्यात बांग्ला लेखक सुनील गंगोपाध्याय का अंतिम संस्कार 25 अक्तूबर को कोलकाता में किया जाएगा और इस दिन अकादमी के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालयों को उनके सम्मान में बंद रखा जाएगा। अकादेमी के सूत्रों ने बताया कि 25 अक्तूबर को सुनील गंगोपाध्याय का अंतिम संस्कार कोलकाता में किया जाएगा और उनके सम्मान में इस दिन दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों को भारतीय भाषा के अहम रचनाकार के सम्मान में बंद रखा जाएगा। यहां आज साहित्य अकादेमी में सुनील गंगोपाध्याय की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें अकादमी के उपाध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी ने कहा कि उनका जाना अकादमी के लिए ठीक वैसा है, जैसे किसी परिवार के मुखिया का गुजर जाना। उन्होंने अकादमी में युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार कई सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत की थी। शोक सभा में अकादमी के हिंदी परामर्श मंडल के संयोजक माधव कौशिक, तमिल भाषा के संयोजक एल. बालसुब्रह्मण्यम, गुजराती के संयोजक विनोद जोशी, समकालीन भारतीय साहित्य पत्रिका के संपादक रणजीत साहा और प्रभारी सचिव के.एस. राव मौजूद थे। गौरतलब गंगोपाध्याय का आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। उन्हें 20 फरवरी 2008 को साहित्य अकादमी का अध्यक्ष चुना गया था।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:17 PM
पार्टी कांग्रेस के महत्वपूर्ण दस्तावेज से बाहर हुए माओ के विचार

बीजिंग। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में सत्ता परिवर्तन के लिए अगले महीने होने वाले 18वें कांग्रेस द्वारा मंजूर किए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से ‘माओ के विचारों’ को बाहर निकाल दिया गया है। इन दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के लिए कल राष्ट्रपति हु जिंताओ के नेतृत्व में 24 सदस्यीय पोलित ब्यूरो की बैठक हुई थी। इसी में माओ के विचारों को बाहर निकालने का फैसला किया गया । हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, इस फैसले ने राजनीतिक विश्लेषकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या चीन 18वें राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस में माओ के विचारों को त्याग रहा है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:18 PM
म्यांमा में मुस्लिमों और बौद्धों के बीच फिर हुए हिंसक संघर्ष

यंगून। म्यांमा के पश्चिमी इलाकों में मुस्लिम एवं बौद्धों के बीच फिर हुए संघर्ष में कम से कम तीन लोग मारे गए और सैकड़ों घरों को जला दिया गया है। अधिकारियों ने आज बताया कि रविवार की रात को भड़की यह हिंसा क्षेत्र में जून के बाद से रोहिंग्या मुस्लिमों और रखीन बौद्धों के बीच हुए सबसे भीषण संघर्षों में से एक है। इस हिंसा में अबतक 70 हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:21 PM
नाजी यातना शिविर के अंतिम ज्ञात जीवित व्यक्ति का निधन

लंदन। सबसे बड़े नाजी यातना शिविर आशविज-बिरकनउ के एकमात्र जीवित और सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का पोलैंड में 108 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । बीबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक, पोलैंड पर जर्मनी के कब्जे के दौरान गोपनीय तरीके से शिक्षा देने के आरोप में पेशे से शिक्षक एंतोनी दोब्रोवोल्स्की को गेस्टापो ने गिरफ्तार कर नाजी यातना शिविर में भेज दिया था। उन्हें वर्ष 1942 में गिरफ्तार किया गया था। बीबीसी ने उनके 103 वर्ष की उम्र में बनाए गए वीडियो के हवाले से कहा है कि आॅशविज का यातना शिविर दांते के नर्क से भी खराब है। खबरों के मुताबिक आॅशविज सबसे बड़ा नाजी यातना शिविर था, जहां 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को मारा गया था।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:29 PM
पश्चिम बंगाल सरकार ने डुंगा को सम्मानित किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19015&stc=1&d=1351016979

कोलकाता। ब्राजील की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कार्लोस डुंगा को उनकी दो दिवसीय यात्रा के समापन पर आज राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के मौके पर सम्मानित किया। डुंगा ने इस दौरान दोबारा फुटबाल के दीवाने शहर कोलकाता में आने का वादा किया। डुंगा अपने पूर्व साथियों रोबर्टो कार्लोस, बबेटो, मारियो डा सिल्वा, जिन्हो, जूनिन्हो पालिस्टा और जेटी के अलावा ब्राजील के अन्य फुटबाल खिलाड़ियों के साथ यहां आएंगे और आठ दिसंबर को सितारों से सजी खेल मंत्री लीजेंड्स के खिलाफ प्रदर्शनी सह चैरिटी मैच खेलेंगे। ब्राजील के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दुभाषिए की मदद से कहा, ‘हम भारत से काफी प्रभावित हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना रोमांचक होगा। सबसे पहले हम अपने देश के लोगों को बताएंगे कि यहां क्या हुआ।’ ब्राजील के पूर्व कप्तान और कोच ने कहा, ‘यहां के लोगों का जुनून और प्यार ब्राजील की तरह ही है। हमें मैच के लिए यहां दोबारा लौटने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।’ डुंगा को इस मौके पर मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने भी स्कार्फ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बंगाल ओलंपिक संघ और बंगाल हाकी संघ ने भी उन्हें सम्मानित किया।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:31 PM
शिया विरोधी हमलों में सात मरे

बगदाद। उत्तरी बगदाद में शिया बहुल इलाकों पर कार बम और मोर्टार से किए गए हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि चिकौक इलाके में कई मोर्टार दागे गए, जबकि सुबह छह बज कर 45 मिनट पर शौला में एक कार बम विस्फोट हुआ। हमलों में नौ लोगों की मौत हुई और 12 घायल हो गए। एक चिकित्सा सूत्र ने बताया कि सात लोगों की मौत हुई है और 22 घायल हुए हैं। उसने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई। जिन जगहों पर ये हमले हुए, वहां शिया आबादी अधिक है। खास कर चिकौक में आंतरिक विस्थापितों का शिविर है जिसमें वर्ष 2006-07 के दौरान इराक में हुई हिंसा के कारण विस्थापित हुए ज्यादातर शिया मुस्लिम रह रहे हैं। शनिवार को देशभर में हुई हिंसा में 12 लोगों की जान गई थी। इराक में 2006-07 के दौरान हिंसा चरम पर थी, लेकिन उसके बाद हिंसक घटनाओं में कमी आई। बहरहाल, बगदाद और मोसुल में हिंसा में कमी नजर नहीं आती। दोनों जगहों पर पिछले चार माह में हिंसा के दौरान कम से कम 250 लोगों की जान गई है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:33 PM
संघर्ष में दस अफगान सुरक्षा कर्मियों की मौत

हेरात। पश्चिमी प्रांत हेरात में तालिबान उग्रवादियों के साथ संघर्ष में दस अफगान सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। क्षेत्रीय पुलिस प्रवक्ता नूर खान निकजाद ने बताया कि मृतकों में ओबे जिले के पुलिस प्रमुख सहित पांच अधिकारी शामिल हैं। संघर्ष ओबे जिले में ही हुआ। निकजाद ने बताया कि तालिबान उग्रवादियों ने पुलिस के काफिले पर हमला किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहुत देर तक गोलीबारी हुई। ओबे जिले के गवर्नर नजीबुल्ला अहमदी ने बताया कि संघर्ष में पांच पुलिसकर्मी और पांच सैनिक मारे गए। एक कमांडर सहित तीन तालिबान उग्रवादी भी हमले में ढेर हुए हैं। वर्ष 2014 तक अमेरिका नीत नाटो बल अफगानिस्तान से चले जाएंगे और देश की सुरक्षा का पूरा जिम्मा अफगान बलों, पुलिस और सेना पर होगा। सुरक्षा दायित्व के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही अफगान सुरक्षा बलों के बीच हताहतों की संख्या बढ़ी है।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:37 PM
नहीं रहा अमेरिकन रेड इंडियंस का सबसे बड़ा पैरोकार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19016&stc=1&d=1351017426

पिएरे। अमेरिका की मूलनिवासी जनता अमेरिकन इंडियन्स के अधिकारों और उनके सम्मान के लिए देश और दुनिया में जीवनभर लड़ने वाले रसेल मीन्स का निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे। अमेरिका के साउथ डेकोटा राज्य में अपने निवास स्थान पर मीन्स का निधन हो गया, वह कैंसर से पीड़ित थे। मीन्स के निधन के बाद उनके परिवार ने कहा कि हमने मीन्स को खो दिया है और अब वह हमारे पूर्वजों में शामिल हो गए हैं। साउथ डेकोटा में ही जन्मे मीन्स को ‘ओगलाला लोकोता’ के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने 1968 में अमेरिकन इंडियन्स के आन्दोलन में हिस्सा लिया था और शीघ्र ही वह इस समुदाय के प्रमुख नेता बन गए थे। तब से अपने निधन तक वह देश और दुनिया में इस समुदाय के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे। अपने इस संघर्ष के दौरान वह कई बार जेल भी गए और काफी समय जेल में बिताया, लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष को कभी धीमा नहीं पड़ने दिया। अमेरिकन इंडियन्स के यह तेजतर्रार नेता एक बार लिबरेटेरियन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी रहे।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:42 PM
अधिक काम कराने पर वालमार्ट के खिलाफ मुकदमा

न्यूयॉर्क। दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा करोबार करने वाली कंपनी वालमार्ट के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी और उसे कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों ने संघ द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का उल्लंघन किया है। अस्थाई कर्मचारियों को काम पर पहले बुलाया और देर से जाने दिया। इसके अलावा इन कर्मचारियों से भोजन करने और आराम करने का समय दिए बगैर काम कराया गया। इलिनियोस पूर्वी प्रभाग की अमेरिकी जिला अदालत में दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि वालमार्ट को कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली लेबर रेडी और क्यूपीएस दोनों एजेंसियों ने कर्मचारियों को जरूरी सूचनाएं उपलब्ध नहीं करार्इं। इसके अलावा वालमार्ट कर्मचारियों के काम की अवधि का सही रिकार्ड नहीं रखा है। इससे कर्मचारियों को यह दावा करने में कठिनाई हो रही है कि उन्हें काम के घंटे के हिसाब से एजेंसियों ने भुगतान नहीं किया। दर्ज कराए गए मामले के मुताबिक ये कथित उल्लंघन 2009 की शुरुआत से लेकर अब तक किए गए। अदालत से भुगतान नहीं की गई मजदूरी का कर्मचारियों को भुगतान कराने, दूसरी जगह नौकरी ढूंढने से रोकने तथा श्रम कानूनों के उल्लंघन को लेकर वालमार्ट और उसकी अस्थाई एजेंसियों के खिलाफ आदेश जारी करने का आग्रह किया गया है। इस सम्बंध में वालमार्ट अथवा लेबर रेडी ने तुरंत कुछ कहने से मना कर दिया।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:43 PM
भांग के सेवन के लिए भारतीय नागरिक को सजा

सिंगापुर। यहां लेखा परीक्षक के तौर पर काम करने वाले एक भारतीय नागरिक को प्रतिबंधित मादक पदार्थ भांंग के सेवन का दोषी पाया गया। उसे छह महीने कैद की सजा सुनाई गई है। 25 वर्षीय करन विजय चेतन को पिछले साल अगस्त में एक अपार्टमेंट से मादक पदार्थ का सेवन करने के संदिग्ध एक समूह के साथ गिरफ्तार किया गया था। बचाव पक्ष के वकील सुभाष आनंदन ने अदालत को बताया कि चेतन मिर्गी से पीड़ित है और यह मान कर भांग का सेवन करता था कि इससे उसकी तबीयत ठीक हो जाएगी। दूसरी ओर, उप सरकारी अभियोजक सेराफिना फोंग ने बताया कि चेतन पिछले साल फरवरी से लगातार भांग का सेवन कर रहा है। फोंग ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति होने के नाते उसे सिंगापुर के कठोर मादक पदार्थ रोधी दंड के बारे में मालूम होना चाहिए था। सजा सुनाते हुए जिला जज जॉन नग ने चिकित्सकों की यह राय स्वीकार कर ली कि चेतन भांग का आदी नहीं था। इस वजह से उसे लंबी सजा भी हो सकती है। इंडियाना विश्वविद्यालय से स्नातक और प्राइसवाटरहाउस कूपर में काम करने वाला चेतन अमेरिका में पढ़ाई के दौरान मादक पदार्थ का सेवन करता था। करीब एक साल तक उसने मादक पदार्थ नहीं लिया, लेकिन पिछले साल फरवरी से फिर लेने लगा था।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:45 PM
दामिनी के स्वास्थ्य में सुधार

जयपुर। जयपुर के एक निजी अस्पताल की गहन इकाई में भर्ती नवजात बालिका दामिनी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। यह देख उसके पिता बबलू के चेहरे पर खुशी नजर आने लगी है। अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दामिनी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, स्वास्थ्य जांच के बाद वैल्टीनेटर हटाने पर निर्णय किया जाएगा। गौरतलब है कि भरतपुर जिला प्रशासन ने नवजात को जन्म देने के बाद खून की कमी से मां की मौत हो गई थी। उसके बाद रिक्शा चालक पिता बबलू ही उसका पालन पोषण कर रहा था। बबलू के परिवार में केवल उसका वृद्ध पिता होने के कारण अभागा पिता रिक्शा चलाते समय भी नवजात बेटी को गले में झौली में लेकर चलता था। मां का दूध और उपचार नहीं मिलने के कारण नवजात का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। नवजात को लेकर मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद भरतपुर जिला प्रशासन ने नवजात को उपचार के लिए जयपुर भेजा था।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:46 PM
इग्नू ने क्षेत्रीय केन्द्रों में बनाया राजभाषा प्रकोष्ठ
हिन्दी को बढ़ावा देने की कवायद, 56 क्षेत्रीय केन्द्रों में ‘राजभाषा प्रकोष्ठ’ का गठन किया

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए देश के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों में ‘राजभाषा प्रकोष्ठ’ स्थापित किए हैं। इग्नू के क्षेत्रीय सेवा प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. श्रीकांत महापात्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के कामकाज एवं पठन पाठन के माध्यम के रूप में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए सभी 56 क्षेत्रीय केन्द्रों में ‘राजभाषा प्रकोष्ठ’ का गठन किया गया है। हर प्रकोष्ठ पांच सदस्य वाला होगा, जिसमें क्षेत्रीय निदेशक, उप क्षेत्रीय निदेशक, स्टडी सेंटर के समन्वयक और संयोजक के रूप में गैर शैक्षणिक कर्मचारी आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ की प्रत्येक तीन महीने में बैठक होगी और इसका ब्यौरा इग्नू मुख्यालय को भेजा जाएगा। महापात्र ने कहा कि इग्नू में हिन्दी को बढावा देने के लिए काफी कुछ किया जा रहा है, लेकिन अभी तक राजभाषा प्रकोष्ठ नहीं था। उन्होंने कहा कि इग्नू में हिन्दी को बढ़ावा देने की पहल के तहत आधिकारिक नोट तैयार करने के साथ पत्राचार और पठन-पाठन कार्य हिन्दी में भी हो रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि इग्नू में पठन-पाठन में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए क्या पहल की जा रही है, महापात्र ने कहा कि इग्नू में ज्यादातर पाठ्यक्रम हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में पेश किए जा रहे हैं। एमबीए, कम्प्यूटर एप्लीकेशन जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों में पाठ्यसामग्री अंग्रेजी में है। कुछ पेशेवर पाठ्यक्रमों में पाठ्य सामग्री अंग्रेजी में है, हालांकि छात्रों को अपने एसाइनमेंट और परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर हिन्दी में देने का विकल्प है। अधिकारी ने कहा कि सभी पाठ्यक्रमों के लिए भी पाठ्य सामग्री हिन्दी में तैयार करने की पहल की जा रही है। हिन्दी को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में रखा गया है, एक रोजमर्रा के उपयोग के लिए और दूसरा साहित्यिक प्रयोजन से। दोनों रूप स्वीकार्य हैं, लेकिन इसका मकसद हिन्दी को आसान एवं उद्देश्यपूर्ण बनाना होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:48 PM
सुनीता ने अंतरिक्ष में अपने अनुभव को अनमोल बताया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19017&stc=1&d=1351018045

ह्यूस्टन। अंतरिक्ष में 100 दिन पूरे कर चुकी भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने इस अनुभव का भरपूर आनंद उठा रही हैं और उन्होंने इसे ‘अनमोल’ करार दिया। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के 33वें अभियान की कमान संभाली रही 47 वर्षीय सुनीता ने कहा कि मुझे यहां रहना काफी पसंद है और मैं हवा में तैरते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। सुनीता अभी रूस की फ्लाइट इंजीनियर यूरी मलेनचेकनो और जापान के अकिहियो ओशिंदे के साथ अंतरिक्ष में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मानसिकता यह है कि यह हमेशा नहीं रहने वाला, इसलिए मुझे लगता है कि आप अधिक से अधिक देर तक हवा में रहने का फायदा उठा सकते हैं। अंतरिक्ष स्टेशन से दिए एक टेलीविजन साक्षात्कार में सुनीता ने कहा कि वह हर लम्हे का लुत्फ उठा रही हैं और यह अनमोल है। हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा कि घर जैसा कुछ भी नहीं है। कोई भी जगह घर जैसी नहीं हो सकती, यहां तक कि अंतरिक्ष में भी।

Dark Saint Alaick
23-10-2012, 11:49 PM
आजाद और विलकिंसन ने की चर्चा

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद और न्यूजीलैंड की संरक्षण एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री कैट विलकिंसन के बीच मंगलवार को यहां द्विपक्षीय बैठक हुई। अपने स्वागत भाषण में आजाद ने कहा कि भारत विश्व व्यापार संगठन का सदस्य है और स्वच्छता एवं फाइटो-सैनिट्री मानक (एसपीएस) और व्यापार के तकनीकी प्रतिबंध (टीबीटी) समझौतों के अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है। न्यूजीलैंड के उच्चायोग के प्रतिनिधियों ने 27 सितंबर को भारत के खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष से मुलाकात की थी। उस पर विचार-विमर्श के क्रम में भारत खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और आपसी हितों के निरीक्षणों के लिए समझौता ज्ञापन के मसौदे की प्रतीक्षा कर रहा है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:10 AM
गडकरी की कंपनी के खिलाफ आरोपों की होगी छानबीन : मोइली

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनियों में अनियमितताओं के आरोपों की खबरों के मद्देनजर सरकार ने कहा है कि इस मामले में पड़ताल की जाएगी। कॉरपोरेट मामलों के मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को कहा कि गडकरी की कंपनियों में कथित अनियमितताओं पर जानकारी सार्वजनिक होने के बाद कंपनी पंजीयक (रजिस्ट्रार आफ कंपनीज) निश्चित तौर पर इस बाबत छानबीन करेंगे। मोइली ने कहा कि हमने कोई आदेश नहीं दिया है। यह सब अखबारों में आ रहा है। यह मामला सार्वजनिक होने के बाद हमने अपने मंत्रालय से कहा कि असलियत का पता लगाने के लिए ठोस पड़ताल की जाए। क्या कंपनी अधिनियम का कोई उल्लंघन तो नहीं हुआ है। खबरों में गडकरी द्वारा संचालित पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड के लिए धन के स्रोत पर सवाल खड़े किए गए हैं। मीडिया की छानबीन में यह बात पता चली है कि पूर्ति में अधिकतर निवेश और बड़े लोन निर्माण कंपनी आइडियल रोड बिल्डर्स (आईआरबी) समूह की ओर से दिए गए। इस कंपनी को 1995 से 1999 के बीच ठेके मिले थे, जब गडकरी महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री थे। गडकरी ने आरोपों को खारिज कर दिया और खुद को तथा अपनी कंपनियों को किसी भी जांच के लिए तैयार बताया। भाजपा पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि केन्द्रीय मंत्री अपनी पार्टी लाइन के आधार पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस हद तक पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं, मुझे लगता है कि मंत्रियों को ऐसा आचरण नहीं करना चाहिए। गडकरी के खिलाफ आरोपों को बहुत गंभीर प्रकृति का बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि विपक्षी दल और उसके नेतृत्व को इस बारे में सफाई देनी चाहिए। पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का जिक्र करते हुए अल्वी ने कहा कि उनके एक पूर्व अध्यक्ष को अदालत दोषी करार दे चुकी है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:11 AM
गडकरी के समर्थन में उतरी भाजपा
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पार्टी अध्यक्ष के साथ है भाजपा

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव में उतरते हुए पार्टी ने कहा है कि वह पूरी तरह उनके साथ है और उनकी इस पेशकश का समर्थन करती है कि उन पर लगे इल्जामों की किसी सक्षम निकाय से जांच करा ली जाए। गडकरी पर लगे आरोपों की जांच करने की मांग की आलोचना करते हुए पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि एक ओर केन्द्र में सत्तारूढ़ दल भाजपा अध्यक्ष पर लगे बेबुनियाद आरोपों की जांच की मांग कर रहा है, लेकिन अपने राबर्ट वड्रा पर लगे भ्रष्टाचार के इल्जामों की जांच कराने से इन्कार कर रहा है। सीतारमण ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष कह चुके हैं कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होेंने मीडिया के समक्ष जाकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने खुद कहा कि वह किसी भी सक्षम प्राधिकार से जांच के लिए तैयार हैं। पार्टी उनके रुख से सहमत है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों का मुख्य विपक्षी दल भाजपा और सत्तारूढ कांग्रेस दोनों सामना कर रहे हैं, लेकिन दोनों में फर्क यह है कि गडकरी ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अपनी पार्टी लाइन के आधार पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस हद तक पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि मंत्रियो को ऐसा आचरण करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:13 AM
प्रशांत भूषण के घर एनी कोहली ने किया हंगामा
केजरीवाल से मिलीं, समर्थकों के दुर्व्यवहार पर दुख जताया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19018&stc=1&d=1351019611

नोएडा। अन्ना हजारे की समर्थक एनी कोहली पिछले दो दिन में दूसरी बार मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के सामने पहुंचीं और सवाल किया कि आईएसी समर्थक उन्हें राजनीतिक दलों का ‘एजेंट’ किस आधार पर कह रहे हैं। मुंबई में रहने वाली 55 वर्षीय एनी मंगलवार यहां वकील प्रशांत भूषण के आवास पर पहुंचीं और हंगामा किया। यहां केजरीवाल और अन्य की बैठक चल रही थी। एनी की आवाज सुनकर केजरीवाल बैठक से बाहर आए और उन्हें शांत करने का प्रयास किया। एनी ने केजरीवाल से पूछा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े समर्थक उन पर राजनीतिक दलों का एजेंट होने का आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केजरीवाल समर्थकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। केजरीवाल ने उन्हें बातचीत के लिए अंदर बुलाया। बाद में उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि वह अपने समर्थकों से बात करेंगे। एनी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में वह केजरीवाल के साथ थीं, लेकिन राजनीतिक संगठन बनाने के उनके अभियान में साथ नहीं दिया। एनी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके साथ मेरे मतभेद नहीं हैं। मैं उनसे एक ही सवाल पूछना चाहती हंू कि वह आंदोलनकारी हैं या नेता। राजनीति के मामले में मैं उनके साथ नहीं हूं, लेकिन जब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात है तो मैं उन्हें समर्थन दूंगी। जब एनी मीडिया से बातचीत कर रहीं थीं तो केजरीवाल उनके साथ थे। उनके मुताबिक केजरीवाल ने उनसे कहा है कि वह मयंक गांधी से उनके उठाए मामलों पर बात करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह मुंबई हवाई अड्डे पर कुछ कार्यकर्ताओं के दुर्व्यवहार से खिन्न हैं। अगर यह सच है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं आईएसी समर्थकों से इस तरह का व्यवहार नहीं करने की अपील करता हूं। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमारे और अन्य पार्टियों के बीच क्या अंतर है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:16 AM
गडकरी छोड़ें भाजपाध्यक्ष पद का मोह
जेठमलानी ने दी सलाह, दूसरा कार्यकाल नहीं लेने को कहा

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की सलाह दे चुके पार्टी सांसद रामजेठमलानी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को दूसरा कार्यकाल नहीं लेना चाहिए। जेठमलानी ने कहा कि गडकरी को पार्टी और खुद के हित को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल की दौड़ से हट जाना चाहिए। उन्हें यह पद ऐसे व्यक्ति को सौंप देना चाहिए जिसमें लोगों का अधिक विश्वास हो। उन्हें दूसरे कार्यकाल की आरजू नहीं रखनी चाहिए। अगले लोकसभा चुनावों में मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का सुझाव देने वाले विख्यात अधिवक्ता ने मंगलवार को कहा कि गडकरी के पार्टी अध्यक्ष बने रहने से भाजपा की स्थिति कमजोर होगी। इस तर्क को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जाहिर है, गडकरी की ईमानदारी को लेकर शक उठे हैं और पार्टी तथा उनके खुद के हित में यही है कि वह इस पद से हट जाएं। भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसा नहीं होने से पार्टी की स्थिति कमजोर होगी। आने वाले चुनावों में हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ रहे हैं और ऐसे में हमें पूर्ण रूप से निष्कलंक छवि वाले व्यक्ति की जरूरत है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें कारोबारियों के राजनीति में आने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को ‘राजनीति को कारोबार’ नहीं बनाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:17 AM
पार्टी की तरह ही हैं उसके अध्यक्ष : बेनी

नई दिल्ली। इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा और उसके अध्यक्ष नितिन गडकरी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी की तरह ही उसके अध्यक्ष भी हैं। वर्मा ने यहां कहा कि गडकरी के पास भाजपा के अध्यक्ष बनने की पूरी योग्यता है। यही योग्यता भाजपा अध्यक्ष बनने के लिए जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष को ऐसा ही होना चाहिए, यह भाजपा में आवश्यक पात्रता है। गौरतलब है कि मीडिया की खबरों में गडकरी के नियंत्रण वाले पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड के कोषों के स्रोत के बारे में सवाल उठाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:19 AM
गृह मंत्रालय ने कसाब की दया याचिका की नामंजूर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19019&stc=1&d=1351019889

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने महत्वपूर्ण घटनाक्रम में मुंबई आतंकी हमले के दोषी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब की दया याचिका नामंजूर कर दी। मंत्रालय ने अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी है। अब इस महत्वपूर्ण मसले पर अंतिम फैसला राष्ट्रपति करेंगे। मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में मौत की सजा बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कसाब ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की थी। शीर्ष अदालत ने 29 अगस्त को लश्कर ए तैयबा के इस आतंकवादी की मौत की सजा को बरकरार रखा। इससे पहले निचली अदालत ने कसाब को सजा ए मौत दी थी, जिसे बंबई उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था। कसाब और उसके अन्य नौ साथी पाकिस्तानी आतंकवादी 26 नवंबर, 2008 को कराची से समुद्र मार्ग से दक्षिण मुंबई पहुंचे। उन्होंने कई जगह पर गोलीबारी की, जिसमें कई विदेशी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए थे। कसाब को जीवित पकड़ा गया जबकि अन्य आतंकवादी सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए। कसाब को मुंबई की आर्थर रोड जेल में बुलेटप्रूफ बैरक में रखा गया है। इससे पहले महाराष्ट्र के गृह विभाग ने भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सिफारिश की थी कि वह कसाब की दया याचिका नामंजूर कर दें।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:20 AM
संसदीय समिति ने विधि मंत्रालय से लोकपाल विधेयक पर मांगा अंतिम विचार

नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने विधि मंत्रालय से कहा है कि वह अंतिम रूप से यह बताए कि क्या संसद को लोकपाल विधेयक पारित करने और राज्यों में लोकायुक्तों के गठन को आवश्यक बनाने का अधिकार है। राज्यसभा की प्रवर समिति ने विधि मंत्रालय से पूछा है कि क्या संसद के पास कोई ऐसा कानून पारित करने की विधायी योग्यता है, जिसका पालन करना राज्यों के लिए जरूरी हो। लोकसभा में पारित लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र संधि को प्रभावी ढंग से लागू करने और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में त्वरित निष्पक्ष जांच एवं अभियोजन के लिए यह कानून बनाया जाना आवश्यक है। सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 253 के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि संसद कानून बना सकती है, जिसे लागू करना राज्य सरकारों के लिए जरूरी है। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि ‘किसी भी देश के साथ हुए संधि, समझौते को लागू करने के लिए संसद को सम्पूर्ण भारत के वास्ते कानून बनाने का अधिकार है।’ यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है, लेकिन राज्यसभा में उसे कई विपक्षी दलों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकायुक्त के गठन के विषय को राज्यों पर छोड़ दिया जाना चाहिए। हाल ही में समिति के समक्ष अपनी प्रस्तुति में विधि मंत्रालय ने इस बात पर सहमति व्यक्त की थी कि विधेयक में संशोधन किया जाना चाहिए और इसे संविधान के अनुच्छेद 253 के अनुरूप बनाया जाना चाहिए। मंत्रालय के रुख में इस बदलाव को देखते हुए समिति ने मंत्रालय से इस विषय पर उसका अंतिम विचार मांगा है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:21 AM
सेन्ट्रल जोन लीग मैचों के लिये उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम घोषित

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने सेन्ट्रल जोन एक दिवसीय लीग मैचों के लिये महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है और एकता बिस्ट को कप्तान बनाया गया है । यूपीसीए के जनरल मैनेजर रोहित तलवार ने बताया कि यह लीग मैच चार से नौ नवंबर तक अजमेर में होंगे । । टीम इस प्रकार है । एकता बिष्ट (कप्तान), निष्ठा फरासी (उप कप्तान), पारूल चौधरी, प्रीति डिमरी, निशु चौधरी, शिवांगी राज सिंह, पूनम यादव, गायत्री अग्रवाल, चित्रा सिंह राघव, कोमल होरा (विकेट कीपर), शिवा कोठारी, दीप्ति शर्मा , नीतू सिंह, श्वेता सिंह, भावना तोमर और शिवानी वर्मा । महिला टीम की कोच हेमलता कटियार होंगी जबकि मैनेजर गायत्री यादव होंगी ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:22 AM
तेंदुलकर के साथ पारी की शुरूआत करना बड़ी उपलब्धि : स्मिथ

डरबन। चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गत चैम्पियन के तौर पर उतरी मुंबई इंडियंस एक भी मैच जीत नहीं सकी, लेकिन ड्वेन स्मिथ के लिये यह निजी तौर पर यादगार अनुभव रहा जिन्हें सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरूआत करने का मौका मिला । स्मिथ ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस में मुझे सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरूआत का मौका मिला । बचपन से मैं उनकी बल्लेबाजी का प्रशंसक रहा हूं और उनके साथ पारी का आगाज करना मेरे लिये बड़ी उपलब्धि है । मेरा आत्मविश्वास बढा है।’ स्मिथ ने कहा, ‘वह बल्लेबाजी के दौरान मुझसे बात करते रहे । जब मैने कोई खराब शाट खेला तो वह आकर मुझे समझाते थे कि यह सही शाट नहीं था ।’ उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट से पहले वह एक तकनीकी समस्या से जूझ रहे थे लेकिन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस के कोच की मदद से उन्होंने इससे पार पा लिया है । उन्होंने चैम्पियंस लीग टी20 डाट काम से कहा, ‘तेंदुलकर मुझसे नेट्स पर भी बात करते थे । सचिन और कोच राबिन सिंह ने मुझे इस समस्या से निपटने में काफी मदद की । अब मुझे कोई परेशानी नहीं है।’ मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा खेलने में नाकाम रही ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:23 AM
आर्मस्ट्रांग ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाए टूर डी फ्रांस खिताब

लॉस एंजिलिस! साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग ने सातों टूर डी फ्रांस खिताब छिनने की पुष्टि होते ही अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर से इसे हटा दिया है । आर्मस्ट्रांग की प्रोफाइल पर से ‘सात बार के टूर डी फ्रांस विजेता’ वाक्य हटा दिया गया है । अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग संघ ने जैसे ही उनके खिलाफ डोपिंग के आरोपों का समर्थन करने की घोषणा की, आर्मस्ट्रांग ने यह कदम उठाया । अब आर्मस्ट्रांग की प्रोफाइल पर उनका विवरण कुछ यूं है : ‘अपने पांच बच्चों का पालन कर रहा हूं । कैंसर से लड़ाई, तैराकी, बाइक, दौड़ और गोल्फ ।’ यूसीआई के फैसले के बाद आर्मस्ट्रांग की ओर से बस यही प्रतिक्रिया आई है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:25 AM
आर्मस्ट्रांग के दौर में हर कोई डोपिंग में लिप्त था : वाडा प्रमुख

सिडनी। विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के प्रमुख जान फाहे ने आज कहा कि लांस आर्मस्ट्रांग के दौर में साइकिलिंग में सभी डोपिंग में लिप्त थे । उन्होंने कहा कि उस समय के खेल प्रशासकों को जिम्मेदारी उठानी चाहिये थी । फाहे ने कहा, ‘वह ऐसा दौर था जब साइकिलिंग में सभी डोपिंग में लिप्त थे । इसमें कोई शक नहीं है । प्रशासकों को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिये ।’ उन्होंने एबीसी रेडियो से कहा, ‘क्या वह दौर चला गया है । जूरी यह जांच करने की कोशिश कर रही है । इस शुक्रवार को यूसीआई की बैठक में कई मसलों पर चर्चा की जायेगी ।’ यह पूछने पर कि क्या वह यह कहना चाहते हैं कि उस दौर में सभी ने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया, फाहे ने कहा, ‘लांस आर्मस्ट्रांग की टीम के सदस्य साइकिलिस्टों से मिले सबूत तो यही कहते हैं । उनका कहना है कि डोपिंग के बिना आप साइकिलिंग नहीं कर सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:26 AM
रिकार्ड में भी नाम होगा अयाज चीमा

लाहौर। टेस्ट तेज गेंदबाज अयाज चीमा के लंबे नाम के कारण पैदा हो रही भ्रम की स्थिति को समाप्त करने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया कि सभी रिकार्ड्स में अब उनका छोटा नाम ही उपयोग किया जाएगा। भ्रम की स्थिति तब पैदा हुई जब पीआईए टीम ने अपनी शीट में चीमा का नाम अयाज बिन इलियास लिखा। इससे मीडिया में भ्रम हो गया क्योंकि उन्हें पता था कि यह वही अयाज है जो पाकिस्तान की तरफ से खेलता है। पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘उसका पूरा नाम अयाज बिन इलियास चीमा है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट रिकार्ड्स में हम केवल शार्ट नाम अयाज चीमा का उपयोग करते हैं। घरेलू क्रिकेट में वे उसका पूरा नाम लिखते हैं जिससे भ्रम पैदा हुआ। अब स्कोररों को केवल अयाज चीमा नाम ही लिखने के निर्देश दिये गये हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:27 AM
विश्व एकादश के मैनेजर, कप्तान ने पाक में सुरक्षा आशंकाओं को खारिज किया

कराची। पाकिस्तान एकादश के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने वाली विश्व एकादश के मैनेजर और कप्तान ने कहा कि यहां सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है । उन्होंने दौरे का आखिरी दिन खरीदारी और तफरीह में बिताया । मैनेजर अल्विन कालीचरण और कप्तान सनत जयसूर्या दूसरा मैच खत्म होने के बाद भी शहर में रूक गए थे । वहीं अंतरराष्ट्रीय विश्व एकादश के बाकी सदस्य रविवार की रात ही अपने अपने देश रवाना हो गए । वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज कालीचरण ने कहा, ‘मुझे कराची में कोई परेशानी नहीं हुई । मुझे तो यहां मजा आ रहा है ।’ कल रात श्रीलंका रवाना हुए जयसूर्या ने अधिकांश समय खरीदारी और क्लिफ्टन समुद्री तट पर तफरीह में बिताया । वह क्लिफ्टन बीच पर बने नये माल्स में दो घंटे तक खरीदारी करते रहे । बाद में उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि वह इस मॉल से काफी प्रभावित हुए । उन्होंने कहा, ‘मैं मॉल को देखकर दंग रह गया । यह बहुत बड़ा है।’ चार दिवसीय दौरे के आखिरी दिन खरीदारी करने वाले जयसूर्या ने दस सूटकेस भरकर सामान खरीदा । उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी लोगों के लिये बुरा लगता है । मैने यहां काफी क्रिकेट खेला है और मुझे पता है कि यहां लोग क्रिकेट के दीवाने हैं ।’

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:28 AM
अगली सुनवाई तक एजाज अहमद जमानत पर

लाहौर। धोखाधड़ी के आरोप झेल रहे पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एजाज अहमद को एक स्थानीय अदालत ने मामले की अगली सुनवाई तक जमानत पर रहने की अनुमति दे दी है । अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी । अदालत ने मामले की कई दौर की सुनवाई के बाद भी गिरफ्तारी का वारंट जारी नहीं किया । मामले की सुनवाई मार्च 2009 से चल रही है जब एजाज को पहली बार गिरफ्तार किया गया था । दो स्थानीय व्यवसायियों ने एजाज के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है कि उसने उन्हें जमीन के एक सौदे में एक करोड़ रूपये के फर्जी चेक दिये । एजाज ने 2009 में छह महीने जेल में बिताये । बाद में उन्हें जमानत मिल गई ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:29 AM
आखिरी मैच भी हारकर बैरंग लौटी मुंबई इंडियंस

डरबन। सिडनी सिक्सर्स ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बी ग्रुप के अंतिम और बेमानी मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी जिससे आईपीएल की यह टीम टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी। मुंबई इंडियंस का अभियान इस टूर्नामेंट में निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ क्योंकि उसे पिछले चार मैचों में आज तीसरी हार झेलनी पड़ी जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ गया था। ग्रुप बी से पहले ही लायंस के साथ सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुकी सिडनी सिक्सर्स के लिये यह जीत टूर्नामेंट के अगले दौर के लिये खिलाड़ियों का मनोबल बढायेगी क्योंकि टीम ने इतने कम लक्ष्य का बेहतरीन ढंग से बचाव किया। मुंबई इंडियंस की अनुशासित गेंदबाजी से सिडनी सिक्सर्स की टीम भले ही सात विकेट पर 136 रन का स्कोर ही खड़ा पायी हो लेकिन उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट खोने से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (26) और सचिन तेंदुलकर (22) ने पहले विकेट के लिये 8.2 ओवर में 52 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत करायी। मोइसेस हेनरिक्स की गेंद पर स्मिथ क्रीज से लौटने वाले पहले बल्लेबाज रहे और टीम के स्कोर में एक ही जुड़ सका था कि तेंदुलकर भी इसी ओवर बोल्ड हो गये। वह पिछले कुछ मैचों की तरह आज भी बोल्ड हुए।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:31 AM
ब्राजील में बस दुर्घटना में 11 मरे

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो राज्य के पहाड़ी इलाके में एक बस के खड्ड में गिर जाने के कारण 11 व्यक्तियों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। ग्लोबो चैनल की जी1 वेबसाइट के मुताबिक, करीब 30 यात्रियों को लेकर जा रही यह बस खड्ड में गिरने से पहले कल एक कार से टकरा गयी थी। अग्निशमन विभाग की एक प्रवक्ता ने बताया कि आपात कर्र्मियों की मदद से 19 लोगों को निकाला गया लेकिन उनमें से 11 लोगों की मौत हो गयी। यह बस पहाड़ी टेरेसोपोलिस इलाके से आ रही थी और रियो डे जिनेरियो से 80 :50 मील: की दूरी पर थी। अधिकारियों ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है लेकिन जी1 के मुताबिक, ढलान पर बस के ब्रेक फेल हो गये थे। घायलों को उपचार के लिए तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:31 AM
ताइवान के अस्पताल में आग लगने से 12 मरे, 72 घायल : अधिकारी

ताइपे। दक्षिणी ताइवान के एक अस्पताल में आज आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 72 लोग घायल हो गए। एक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आग सुबह ताइनान शहर के नर्सिंग केंद्र में लगी जहां मुख्यत: वे रोगी थे जो पलंग से उठ नहीं सकते थे। अधिकारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि आग संभवत: दूसरे तल पर स्थित भंडारण कक्ष से शुरू हुई। यह पांच मंजिला इमारत सार्वजनिक सिनयिंग अस्पताल का एक हिस्सा है। अस्पताल प्रमुख सिआन चेन के कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि उन्होंने इस हादसे पर क्षोभ व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:57 AM
रोके गए पोत को लेकर अर्जेन्टीना ने मांगी संयुक्त राष्ट्र से मदद

संयुक्त राष्ट्र। अर्जेन्टीना के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र से घाना में रोके गए एक पोत को लेकर मदद का आह्वान किया है। अर्जेन्टीना का पोत एआरए लिबरेटेड का उपयोग प्रशिक्षण और सद्भावना दौरों के लिए किया जाता है। इस पोत को दो अक्तूबर से घाना में रोक कर रखा गया है क्योंकि उसने कर्ज का भुगतान नहीं किया गया है। विदेश मंत्री हेक्टर टाइमरमैन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और महासचिव बान की मून से कल पोत को छुड़ाने के लिए मदद का आह्वान किया। टाइमरमैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पोत को समुद्री कानून के तहत छूट मिलने के बावजूद रोक कर रखना सभी सैन्य पोतों के लिए गंभीर खतरे की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘घाना उस कानून का उल्लंघन कर रहा है जिसमें सैन्य नौवहन के अभियानों की गारंटी दी गई है।’ बहरहाल, सुरक्षा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र में ग्वाटेमाला के राजदूत गेर्ट रोजेनथैल ने कहा कि अर्जेन्टीना और घाना के बीच चल रहे कानूनी विवाद के मद्देनजर 15 सदस्यीय निकाय हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्री जानते हैं कि सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए चिंतित है और इस मामले से विश्व शांति को खतरा नहीं है।’

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:58 AM
ईरान में अभी भी मृत्युदंड के मामले सर्वाधिक : संरा विशेषज्ञ

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के एक जांचकर्ता ने कहा है कि ईरान में अभी भी मृत्युदंड के मामलों की संख्या सर्वाधिक है। तेहरान ने हाल ही में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में दस लोगों को मौत की सजा दी है। विश्व संस्था के जांचकर्ता और मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अहमद शहीद ने मजहबी और मूलनिवासियों, महिलाओं और समलैंगिकों के खिलाफ भेदभाव और कानून व्यवस्था की लगातार बिगड़ती स्थिति पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट पेश करने से पहले कहा कि ईरान में मौत की सजा के सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड बरकरार है। उन्होंने राजनयिकों, संवाददाताओं और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक में कहा, ‘इस रिपोर्ट में लगाए गए आरोप सरकार की ऐसी तस्वीर पेश करते हैं जो अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कानूनों का पालन बहुत ही मुश्किल से कर पा रही है।’ शहीद ने कहा कि इस साल के शुरूआती आठ माह में 300 से अधिक लोगों को मौत की सजा दी गई लेकिन आंकड़े और अधिक हो सकते हैं क्योंकि ईरान ने इस साल सूचनाओं के प्रवाह पर रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में ईरान में 670 लोगों को मौत की सजा दी गई जो विश्व में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कमी नजर नहीं आ रही है।’ ईरान में मानवाधिकारों पर विशेष दूत शहीद अपनी नवीनतम रिपोर्ट बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की समिति में पेश करेंगे।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 12:59 AM
खदान मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने माना कि शायद भूल हुई

रस्टेनबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)। अगस्त में प्लेटिनम की एक खदान में वेतन को लेकर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर गोलीबारी को लेकर दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने माना कि हो सकता है कि उसने जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग कर दिया हो। बहरहाल पीड़ितों के वकीलों ने आरोप लगाया है कि 14 खदान मजदूरों की पीठ में गोली मारी गयी थी। इस गोलीबारी में कुल 34 लोग मारे गए थे। पुलिस के वकील इस्माइल सेमेन्या ने इस पर कल ‘गहरा खेद’ जताया। इस घटना को ‘मारीकाना नरसंहार’ कहा जा रहा है। पुलिस अधिवक्ता ने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गयी थी।’ सेमेन्या ने कहा कि 16 अगस्त को प्लेटिनम कंपनी लोनमिन की मारीकाना खदान में हड़ताल कर रहे 3,000 से ज्यादा मजदूरों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने गोलीबारी की थी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने आत्मरक्षा के लिए, आगे बढ रहे खदान कर्मियों पर बिना आदेश के गोलियां चलायीं। सेमेन्या ने मारे गए लोगों में शामिल आठ पीड़ितोें के संदर्भ में कहा, ‘हो सकता है कि साक्ष्यों से यह खुलासा हो कि पुलिस ने जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया हो।’ वहीं पीड़ितों के वकील दुमिसा नेसेबेजा ने कहा कि कम से कम 14 खदान कर्मियों की पीठ में गोली मारी गयी, जिससे पता चलता है कि पुलिस ने उन्हें भागते समय गोली मारी। सुनवाई कक्ष में पीड़ितों के परिजनों को सुबकते देखा गया। उनकी आंखें नम थीं। टेलीविजन पर इस घटना के वीडियो में कम से कम 16 लोगों को गोलीबारी का शिकार होते देखा गया। इस घटना से दक्षिण अफ्रीका और पूरी दुनिया स्तब्ध हो गयी और इसने रंगभेद के दिनों की याद दिला दी। घटना का भारी विरोध होते देख राष्ट्रपति जैकब जुमा ने जांच का आदेश दिया।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 01:04 AM
माराडोना का केरल पहुंचने पर भव्य स्वागत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19020&stc=1&d=1351022617

कन्नूर। महान फुटबाल डिएगो माराडोना का आज यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । पूरे राज्य से हजारों की तादाद में फुटबालप्रेमी उनकी एक झलक पाने को उमड़े थे । अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान कल यहां बाबी चेम्मेनूर इंटरनेशनल ज्वेलर्स एंड एयरलाइंस के नये शोरूम का उद्घाटन करेंगे । वह इसके ब्रांड दूत हैं । माराडोना एक विशेष विमान से कोच्चि के नेदुमाबास्सेरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे । शहर में उनके लिये सुरक्षा के कड़े उपाय किये गए हैं । करीब 2000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है । आसपास के जिलों से भारी तादाद में लोग यहां पहुंचे हैं । विश्व कप 1986 में अर्जेंटीना के कप्तान रहे माराडोना ने कन्नूर पहुंचकर प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया । इससे पहले वह 2008 में एक कार्यक्रम के लिये कोलकाता आये थे ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 01:05 AM
शादीशुदा नाबालिग लड़की को नारी निकेतन भेजा अदालत ने

नई दिल्ली। अपने प्रेमी के साथ लापता रहने के बाद उससे शादी करने वाली नाबालिग लड़की को दिल्ली उच्च न्यायालय ने वयस्क होने तक नारी निकेतन में रहने के लिए भेज दिया है ताकि बालिग होने पर उसके पास शादी तोड़ने का विकल्प रहे। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस पी गर्ग की पीठ ने एक पूर्ववर्ती फैसले का जिक्र करते हुए लड़की को उसके पति के साथ जाने देने से मना कर दिया और कहा कि शादी के समय उसकी उम्र केवल 15 साल 10 महीने थी और दो साल बाद वह बालिग होगी। जब लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने से मना कर दिया तो अदालत ने कहा, ‘पूर्ववर्ती फैसले को ध्यान में रखते हुए इस अदालत की राय है कि याचिकाकर्ता क्रमांक 1 (लड़की) के सामने उसके द्वारा शादीशुदा जिंदगी छोड़ने का विकल्प खुला रखते हुए उसे याचिकाकर्ता क्रमांक 2 (पति) के घर में रहने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।’ अदालत ने कहा कि कथित तौर पर 18 अगस्त, 2012 को शादी के समय लड़की की उम्र 15 साल 10 महीने की थी जो बालिग होने की उम्र से कम थी और उसे बाल विवाह निषेध कानून, 2006 के तहत बाद में किसी तारीख पर शादी तोड़ने का फैसला लेने का अधिकार है। अदालत ने कहा कि अगर लड़की किसी बच्चे को जन्म देती है तो शादी छोड़ने के उसके विकल्प अवास्तविक हो जाएंगे। अदालत ने जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि लड़की का बयान दर्ज किया जाए और 18 साल की उम्र होने तक उसे नारी निकेतन में रखा जाए। अदालत ने लड़की और उसके पति की याचिकाओं पर यह आदेश दिया। दोनों ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी और कहा था कि उनके माता-पिता शादी के खिलाफ हैं। इस बीच अदालत ने पुलिस को यह निर्देश भी दिया कि लड़की के पति को सुरक्षा प्रदान की जाए। अदालत ने कहा, ‘याचिकाकर्ता क्रमांक 2 (पति) के निवास क्षेत्र के बीट कांस्टेबल और थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगे कि उसे किसी तरह की चोट या नुकसान नहीं पहुंचे।’ अदालत ने पति को हफ्ते में दो बार दो-दो घंटे के लिए लड़की से मिलने की इजाजत दे दी है। इस बीच पीठ ने लड़की के माता-पिता को उसकी मर्जी के बिना और उम्र 18 साल होने से पहले उसकी शादी नहीं कराने का निर्देश दिया।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 01:06 AM
लिट्टे के पूर्व सदस्य श्रीलंकाई निशानेबाजी टीम में

कोलंबो। श्रीलंका ने लिट्टे के तीन पूर्व सदस्यों को दिल्ली में अगले साल होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों के लिये राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजों की संभावित टीम में शामिल किया है । ये सदस्य कनाकासुंतारम राजीवन, टी तवेंतिरन और सेल्लमुट्टू सुरेश कुमार हैं । इनके नाम उन 135 खिलाड़ियों में शामिल हैं जो खेलों के लिये अभ्यास कर रहे हैं । इन्हें हाल ही में खेलमंत्री महिंदानंदा अलुथगामेगेद से निशानेबाजी राइफल मिली हैं । खेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘खेल मंत्रालय को उम्मीद है कि वे दिल्ली में अगले साल होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे । उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीमों में जगह बनाई है ।’ लिट्टे के करीब 11000 सदस्यों ने मई 2009 में आखिरी लड़ाई खत्म होने के बाद सेना के सामने समर्पण कर दिया था । उन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर्स में रखा गया है ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:03 AM
स्पेन के राजा आज भारत आएंगे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19021&stc=1&d=1351026170

नई दिल्ली। स्पेन के राजा जुआन कार्लोस (प्रथम) चार दिवसीय भारत यात्रा पर बुधवार को मुंबई पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, कार्लोस का 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन परिसर में रस्मी स्वागत किया जाएगा। राजा के साथ मंत्रियों और अधिकारियों का उच्चस्तरीय दल भी आया है। उनकी प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। दोनों नेताओं के बीच स्पेन में जारी ऋण संकट तथा यूरोप में आर्थिक बदहाली पर भी चर्चा होगी। दोनों देश एक-दूसरे के यहां निवेश कर रहे हैं तथा आधारभूत ढांचा विकास, ऊर्जा और परिवहन के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:04 AM
ब्रिटेन में डॉक्टरों ने की पहली रोबोटिक ओपन-हार्ट सर्जरी

लंदन। ब्रिटेन में डॉक्टरों ने पहली बार सफलतापूर्वक रोबोटिक ओपन-हार्ट सर्जरी पूरी की। डॉक्टरों ने यह सर्जरी ‘डा विंची’ रोबोट की मदद से की। ‘डा विंची’ एक रोबोटिक सर्जरी प्रणाली है। डॉक्टरों ने बताया कि ‘डा विंची’ रोबोट रिमोट से संचालित किया गया। सर्जन एक उन्नत कैमरे की मदद से मरीज का दिल स्पष्ट रूप से देखते हुए सर्जरी को नियंत्रित कर रहे थे। स्टोरब्रिज की रहने वाली 22 साल की नताली जोन्स पहली मरीज है, जिसकी इस तरह की सर्जरी हुई है। जोन्स के दिल में छेद था। यह सर्जरी वोल्वरहैम्पटन स्थित न्यू क्रॉस अस्पताल में हुई। बीबीसी के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम ने दावा किया कि यह आॅपरेशन मरीजों के लिए आम आॅपरेशन से अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य हार्ट सर्जरी में ब्रेस्ट प्लेट को काटना शामिल होता है, लेकिन रोबाटिक सर्जरी में मरीज की पसलियों के बीच चीरा लगाकर रोबोट अपने हाथ डालता है। इस तरह की सर्जरी में सर्जन, दिल की थ्रीडी और उन्नत तस्वीर देख सकते हैं और एक नियंत्रण प्रणाली की मदद से रोबोट के हाथों को संचालित कर सकते हैं। हॉर्ट सर्जन स्टीफन बिलिंग ने कहा कि इसमें कम तकलीफ होती है और मरीज ज्यादा जल्दी अपने सामान्य कामकाज दोबारा करने में सक्षम हो जाता है। जोन्स के दिल में 3.5 सेंटीमीटर (1.3 इंच) गहरा छेद था। आठ घंटे की इस सर्जरी में इसे ठीक कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:05 AM
विमान को बनाया किंडरगार्टेन

त्बिल्सी। क्या कभी सोचा है कि विमान भी बन सकता है बालवाड़ी (किंडरगार्टेन)। जी हां, अगर आपने नहीं सोचा तो न सही, लेकिन जार्जिया के रूस्तावी में एक स्कूल के हेडमास्टर गैरी चापिद्से ने अपनी रचनात्मक क्षमता का इस्तेमाल करते हुए यह कारनामा कर दिखाया है, उन्होंने एक पुराने विमान को बालवाड़ी (किंडरगार्टेन) में बदल दिया है। चापिद्से के दिमाग में यह आइडिया काफी पहले से था। उन्होंने यहां के हवाई अड्डे से एक पुराना विमान लिया और बच्चों के जिज्ञासु व्यवहार को ध्यान में रखते हुए विमान को बालवाड़ी का रूप देने में जुट गए। चापिद्से जब अपने इस आइडिया को सच्चाई में बदलने की कवायद में लगे थे, तब उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नही था कि लोग इस पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन लोगों ने चापिद्से की इस बिल्कुल नई पहल का जोरदार स्वागत किया। चापिद्से के स्टाफ के सदस्यों का मानना है कि यह बच्चों के लिए एकदम निराली खेलने और सीखने की जगह है। इस खेलगाड़ी में बटन ही बटन हैं, जिन्हें दबाकर और नई तरह की जगह में खेलने से बच्चे आधुनिक तकनीक से भी अवगत हो पाएंगे। इस अनूठी बालवाड़ी में अभी तक 20 बच्चे हैं, लेकिन कई अन्य इस विमान बालवाड़ी में बैठने के लिए कतार में हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:09 AM
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की दशहरे की बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को दशहरा वर्ष पर बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें दशहरे के उपलक्ष्य में भारतवासियों को बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो हमारे पावन ग्रन्थ रामायण को नाट्यरूप देकर सत्य की बुरी शक्तियों पर जीत का प्रदर्शन करते हैं, जिसमें मर्यादा पुरुष राम और उनके भाई लक्ष्मण व भारत की निष्ठा, सीता की पति सेवा और हनुमान की भक्ति दिखाई जाती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और लोगों को भाईचारे व सौहार्द की भावना के साथ जोड़ता है। उन्होंने देशवासियों को शांति, प्रगति व समृद्धि की शुभकामना दी। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी अपने सन्देश में देशवासियों को बधाई देते हुए समृद्धि की कामना की।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:14 AM
कसाब की दया याचिका नामंजूर
गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को याचिका खारिज करने की सिफारिश की

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई आतंकी हमले के दोषी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब की दया याचिका मंगलवार को नामंजूर कर दी। मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने कसाब की दया याचिका नामंजूर कर अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी है। राष्ट्रपति से भी इसे खारिज करने की सिफारिश की गई है। अब इस महत्वपूर्ण मसले पर अंतिम फैसला राष्ट्रपति करेंगे। उच्चतम न्यायालय द्वारा मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में मौत की सजा बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद 25 वर्षीय कसाब ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की थी। शीर्ष अदालत ने 29 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकवादी की मौत की सजा को बरकरार रखा। इससे पहले निचली अदालत ने कसाब को सजा-ए-मौत दी थी, जिसे बंबई उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था। कसाब और उसके अन्य नौ साथी पाकिस्तानी आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को कराची से समुद्र मार्ग से दक्षिण मुंबई पहुंचे। उन्होंने कई जगहों पर गोलीबारी की, जिसमें कई विदेशी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गये थे। कसाब को जीवित पकड़ा गया, जबकि अन्य आतंकवादी सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए। कसाब को मुंबई की आर्थर रोड जेल में बुलेटप्रूफ बैरक में रखा गया है। इससे पहले महाराष्ट्र के गृह विभाग ने भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सिफारिश की थी कि वह कसाब की दया याचिका नामंजूर कर दें ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:15 AM
166 नंबर डायल कर पूछ सकेंगे बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड की स्थिति
जल्द ही सरकार मुहैया कराएगी सुविधा

नई दिल्ली। लोगों को राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन या कुछ अन्य सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन की स्थिति जानने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने की झंझट खत्म होने वाला है। जल्दी ही आम जनता को 166 नंबर की फोन डायल सुविधा दी जाने वाली है, जिससे वे अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे। दिसंबर तक इस स्वचालित टेलीफोन सेवा को शुरू करने का प्रयास है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग के संयुक्त सचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि हम लगे हैं और 166 नंबर को चालू करने के लिए दूरसंचार आॅपरेटरों से बातचीत कर रहे हैं। रेलवे की पूछताछ सेवा के नंबर की तरह यह आटोमेटेड टेलीफोन सेवा लोगों को सरकारी सेवाएं हासिल करने में सहायता करेगी। लोग अपने आवेदनों की स्थिति जानने और कई अन्य सेवाओं के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे। वर्तमान में, विभाग पांच संख्या वाला फोन नंबर (51969) का परिचालन कर रहा है। हालांकि इसकी सेवाएं एसएमएस के जरिए सूचना भेजने एवं प्राप्त करने तक ही सीमित हैं। कुमार ने कहा कि 166 में आईवीआरएस (इंटरऐक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम) सेवा होगी।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 09:55 AM
फसीह दस दिन की पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली। प्रत्यर्पण एवं गिरफ्तारी के बाद इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकवादी और दिल्ली तथा बेंगलूरु विस्फोटों के आरोपी फसीह मोहम्मद को दिल्ली की एक अदालत ने दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। फसीह के वकील एस. आई. आलम ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने उसे दस दिन के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की हिरासत में दे दिया। फसीह को कल ही सऊदी अरब से प्रत्यर्पित कर लाया गया था और इंन्दिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष प्रकोष्ठ ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। फसीह को इस वर्ष मई में सऊदी अरब में हिरासत में लिया गया था। उसके बड़े भाई साबिह मोहम्मद ने बताया कि उसने और उनके वकील आलम ने फसीह से आज विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय में 20-25 मिनट मुलाकात की ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 09:59 AM
जयपुर में निर्माण संयंत्र लगाएगी जेसीबी

जयपुर। जेसीबी भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मशीन निर्माता कंपनी जयपुर में निर्माण संयंत्र लगाएगी। मंगलवार को हुए हस्ताक्षरित जमीन खरीद करार के साथ जेसीबी इंडिया, भारत में कंस्ट्रक्शन मशीन बाजार की अग्रणी कंपनी अपने विस्तार के नए चरण में प्रवेश कर गई है। नए संयंत्र के लिए कुल लगभग 500 करोड़ रुपए का निवेश लक्षित है और यह संयंत्र भारत में जेसीबी का चौथा संयंत्र होगा। जेसीबी इंडिया के भारत में पहले से तीन संयंत्र हैं। एक नई दिल्ली के निकट बल्लभगढ़ में है और दो पुणे में हैं। जेसीबी ने 1979 में बल्लभगढ़ में बैकहो लोडर बनाने की फैक्ट्री लगाकर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज की। हाल के वर्षों में भारी निवेश के साथ यह दुनिया की सबसे बड़ी बैकहो लोडर फैक्ट्री का केन्द्र बन गई है। जेसीबी इंडिया ने पुणे में दो फैक्ट्रियों की स्थापना की, जहां कम्पोनेंट के साथ-साथ ट्रैक्ड एक्सकेवेटर, व्हील्ड लोडिंग और कम्पैक्शन मशीनें बनती हंै। जेसीबी भारत में अपने व्यापक उत्पादन संयंत्रों के माध्यम से पूर्वी अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया को अपने उत्पादों का निर्यात करेगी। जेसीबी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपिन सोंधी ने बताया कि जेसीबी इंडिया के विकास की कहानी का यह नया अध्याय है। बल्लभगढ़ और पुणे में एक दशक से लगातार निवेश के बाद मैं जयपुर को लेकर रोमांचित हूं जो कम्पनी का अगला विश्वस्तरीय निर्माण संयंत्र का गढ़ होगा। हमारे पास सतत विकास की दीर्घकालिक योजना है, जिसके माध्यम से हम अपने उद्योग में डीलरों और ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट रेंज और सेवा सुनिश्चित करते रहेंगे।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:24 AM
भारत दौरे पर जाएंगी खालिदा जिया

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया भारत सरकार के निमंत्रण पर एक हफ्ते के लिए भारत के दौरे पर जाएंगी। जिया के प्रेस सचिव मारूफ कमाल सोहेल ने बताया, ‘पहले भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने और बाद में तत्कालीन वित्त मंत्री (अब राष्ट्रपति) प्रणब मुखर्जी ने उन्हें (जिया को) आमंत्रित किया। भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने हाल ही में एक पत्र के जरिए उन्हें आधिकारिक तौर पर नयी दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया है।’ सोहेल ने बताया कि 28 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगी और उसी दिन प्रणब से बातचीत करेंगी। वह मनमोहन, संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) प्रमुख सोनिया गांधी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और विदेश मंत्री से बातचीत करेंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरे में जिया अजमेर दरगाह और जयपुर भी जाएंगी। गौरतलब है कि जिया बांग्लादेश में भारत को रास्ता दिए जाने का विरोध करती रही हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:27 AM
बांग्लादेश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सुनील गंगोपाध्याय के निधन पर जताया शोक

ढाका। बांग्ला लेखक सुनील गंगोपाध्याय के निधन पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिल उर रहमान एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गहरा शोक जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने उनकी रचनाओं को याद किया जो 1971 में इस देश की आजादी के लिए प्रेरणा बनी थीं। रहमान एवं हसीना ने अलग अलग शोक संदेश में गंगोपाध्याय के निधन को बांग्ला साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया। हसीना ने कहा, ‘पाठक उन्हें सेइ सोमोय, पूरबो-पश्चिम, प्रथोम आलो, निखिलेश और नीरा काव्य श्रृंखला सहित उनकी असंख्य कहानियों, कविताओं, नाटकों और उपन्यासों के लिए हमेशा याद रखेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘गंगोपाध्याय ने बांग्ला साहित्य में एक नया दौर शुरू किया। इस उर्वरा साहित्यकार के निधन से समकालीन बांग्ला साहित्य के एक दौर का अंत हो गया। उन्होंने अपनी काव्य पत्रिका कृतिबास के जरिये बांग्ला कवियों को सामने लाने में भारी योगदान दिया।’ बांग्लादेश के मुक्तिसंग्राम में गंगोपाध्याय के महान योगदान का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कविताओं एवं लेखों ने स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरित किया और संघर्षों को सहने का साहस प्रदान किया। बांग्लदेश में हर उम्र के पाठकों के बीच गंगोपाध्याय की पुस्तकों की जबरदस्त लोकप्रियता है और यह लगातार बढती ही जा रही है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:28 AM
राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स नीति पर बृहस्पतिवार को चर्चा करेगा मंत्रिमंडल

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल बृहस्पतिवार को एक राष्ट्रीय नीति पर चर्चा करेगा जिसका लक्ष्य इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर के विनिर्माण को प्रोत्साहित कर इसे 2020 तक 400 अरब डालर का उद्योग बनाना है। सूत्रों ने बताया ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स नीति मंत्रिमंडल की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक के एजेंडे में है।’ मसौदा नीति के मुताबिक देश में अगले आठ साल में 100 अरब डालर के निवेश की जरूरत होगी। 400 अरब डालर का उद्योग 2.8 करोड़ लोगों के लिए रोजगार मुहैया करा सकता है। प्रस्ताव के मुताबिक दूरसंचार उत्पाद विशेष तौर पर मोबाइल फोन को केंद्रीय बिक्री कर कानून के तहत विशेष महत्व वाला उत्पाद घोषित किया जाएगा। फिलहाल भारत इलेक्ट्रानिक्स की 75-80 फीसद जरूरत आयात के जरिए पूरी करता है। आकलन के मुताबिक भारतीय बाजार में 2008-09 के दौरान बाजार में मांग 45 अरब डालर की थी जबकि घरेलू उत्पादन 20 अरब डालर का था।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:28 AM
मुंबई में मॉडल की हत्या

मुंबई। माडलिंग से अभिनय के क्षेत्र में आने वाली 23 वर्षीय युवती की यहां उसके फ्लैट में हत्या कर दी गई है । पुलिस ने इस बात की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली बिदुशी दास बर्डे की कल रात उप नगरीय इलाके अंधेरी में उनके अपार्टमेंट में क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई । पुलिस ने कहा कि उनके साफ्टवेयर इंजीनियर पति केदार ने शव पाया जिस पर तेज धार वाले हथियार से हत्या किये जाने के निशान थे । उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे लूटपाट कारण नहीं था क्योंकि कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है । पुलिस को संदेह है कि हत्यारा कोई परिचित था ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:30 AM
बार बालाओं के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में आठ और लोग गिरफ्तार

बेंगलूर। रामनगर जिले में तीन बार बालाओं के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिससे इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या नौ हो गई है । रामनगर के डीएसपी रामलिंगप्पा ने प्रेट्र से कहा कि एक व्यक्ति को गत शाम को गिरफ्तार किया गया जबकि सात को आज सुबह हिरासत में लिया गया । इसके साथ ही 19 अक्तूबर को हुई इस घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने दो दिन पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था । शहर के तीन बार बालाओं का उनके घर से अपहरण किया गया और मरियप्पनपालया में उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:33 AM
सेविल यौन शोषण मामले में बीबीसी प्रमुख से पूछताछ

लंदन। बीबीसी प्रमुख ने कहा कि दिवंगत जिम्मी सेविल के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोप काफी गंभीर मामला है जिससे विश्वास एवं ईमानदारी के संबंध में संस्थान की साख प्रभावित होगी। ब्रिटेन के सांसदों के कड़े सवाल झेल रहे संस्था के महानिदेशक जार्ज एंटविसल ने कहा कि बीबीसी अपना पूरा जोर लगा कर यह पता करने की कोशिश कर रहा है सेविल इस अपराध को छिपाने में कैसे सफल हुए। साथ ही उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि बीबीसी ने पिछले साल के आखिर में ‘न्यूजनाइट’ कार्यक्रम में इस प्रकरण की जांच को रोकने के लिए दबाव डाला। उन्होंने संसद की संस्कृति, मीडिया एवं खेल समिति से कहा, ‘मेरे दिमाग में इस बात पर कोई सवाल नहीं है कि यह एक बेहद गंभीर मामला है।’ ‘न्यूजनाइट’ कार्यक्रम के संपादक पीटर रिप्पन ने हालांकि कल अलग होने की घोषणा की थी। ब्रिटिश प्रसारणकर्ता के फैसले ने उसकी छवि को नुकसान पहुंचाया है और इसके चलते उस पर यह आरोप लगे हैं कि उसने अपने एक बड़े कलाकार के अपराध को छिपाया है। बच्चों के लिए टीवी कार्यक्रम बनाने में एक लंबे करियर के बाद इस कलाकार का पिछले साल 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। गौरतलब है कि दिसंबर में एक कार्यक्रम को नहीं प्रसारित करने के पीछे अलग अलग ब्योरा देने के कारण बीबीसी की आलोचना हो रही है। इस कार्यक्रम से सेवील के शोषक चरित्र से पर्दा उठ सकता था।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:33 AM
सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा मिस्र के संविधान सभा का मामला

काहिरा। मिस्र के प्रशासनिक अदालत ने संविधान सभा को भंग करने की मांग करती हुई याचिका की सुनवायी को देश की सर्वोच्च न्यायालय को सौंप दिया है । अदालत के इस फैसले से मिस्र के नए संविधान निर्माण की प्रक्रिया को धक्का लगा है । काहिरा की प्रशासनिक अदालत ने 100 सदस्यीय संविधान सभा को नियंत्रित करने वाले कानून को सर्वोच्च संवैधानिक अदालत में भेज दिया है । संविधान सभा के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उसकी वैधता को चुनौती दी गई है । इस मामले में मुस्लिम ब्रदरहुड के वकील अब्दुल मोनेइम अब्दुल मकसूद ने प्रशासनिक अदालत के इस फैसले को ‘साकारात्मक’ बताते हुए कहा कि उसने अपनी न्यायिक शक्ति का प्रयोग किया है और यह संविधान सभा को अपना काम पूरा करने और संविधान को लोगों के सामने रखने में मदद मिलेगा । उन्होंने कहा कि सर्वोच्च संवैधानिक अदालत को इस मामले पर फैसला सुनाने में कम से कम दो महीने लगेंगे । उन्होंने एक नियम का हवाला देते हुए कहा कि अदालत में नियम है कि वह मुदकमा उसके पास आने के 45 दिनों के बाद ही उसकी सुनवायी कर सकती है ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:35 AM
सार्वजनिक कंपनियों के प्रमुखों ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली। महारत्न, नवरत्न एवं अन्य सार्वजनिक कंपनियों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और कंपनियों की कार्यक्षमता व उत्पादकता बढाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शीर्ष निकाय स्कोप के महानिदेशक यू.डी. चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें एमओयू प्रणाली में सुधार की गुंजाइश, परियोजनाओं को मंजूरी देने में तेजी, निवेश योजनाएं, दीर्घकालीन लक्ष्य व रणनीति आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कंपनियों में निर्णय करने के रास्ते आने वाली बाधाओं का जिक्र किया गया है जिससे कंपनियों का निष्पादन प्रभावित होता है। बैठक में उत्तराधिकारी की योजना और सीएमडी-निदेशकों के चयन में तेजी लाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने अपने निदेशक मंडलों को व्यवसायिक निर्णयों के संबंध में पूरी स्वायत्तता दिए जाने की अपील की। बैठक में इन कंपनियों की ओर से जोर दिया गया कि निदेशक मंडलों को दैनिक कामकाज के प्रबंधन, निवेश नियोजन, विलय एवं अधिग्रहण, बोर्ड के नीचे के स्तर के पदों का सृजन तथा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों को अपनी व्यावसायिक यात्राओं के लिए योजना बनाने करने का अधिकार मिले। चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कंपनियों के प्रमुखों की बातें धैर्यपूर्वक सुनीं और आश्वासन दिया कि केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:35 AM
गोवा छोड़कर जा रहे हैं बजरे

पणजी। खनन उद्योग पर रोक के चलते गोवा के बजरों का श्रीलंका, महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर पलायन शुरू हो गया है। इन बजरों का इस्तेमाल घाट से लौह अयस्क की ढुलाई बंदरगाह तक करने में किया जाता है। बदंरगाह विभाग में कैप्टन जेम्स बरगेंजा ने कहा कि सात बजरे पहले ही गोवा से श्रीलंका, महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर चले गए हैं। उहोंने कहा कि विभाग को 20 और आवेदन मिले हैं जिनमें बजरा मालिक गोवा से बाहर जाना जाता है। गोवा में लगभग 400 बजरा हैं जो घाट से मुरगाव पत्तन न्यास तथा पणजी बंदरगाह को लौह अयस्क की ढुलाई करते हैं। उच्चतम न्यायालय ने राज्य में लौह अयस्क के खनन तथा ढुलाई पर रोक लगा दी है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:38 AM
रंगभेद का समर्थन करते हैं इजरायली नागरिक

येरूशलम। इजरायल के दो तिहाई यहूदी नागरिकों ने एक सर्वेक्षण के दौरान रंगभेद की नीतियों का समर्थन करते हुये कहा कि वेस्ट बैंक पर यदि आधिकारिक तौर पर इजरायल का नियंत्रण हो जाता है तो वहां रहने वाले 25 लाख फलस्तीनी नागरिकों से वोट देने का अधिकार छीन लिया जाना चाहिये। इजरायल के लोकप्रिय समाचारपत्र हारेत्ज द्वारा कराये गये इस सर्वेक्षण मे इजरायल की यहूदी जनता के एक बडे तबके ने यह बात कही। इसमें से 58 फीसदी ने स्वीकार किया कि इजरायल फलस्तीनियों के साथ नस्लभेदी व्यवहार कर रहा है। हर चार में से तीन ने कहा कि वेस्ट बैंक में यहूदियों और अरबों के लिये अलग अलग सडकें होनी चाहिये। सर्वेक्षण में शामिल हुये लोगों ने यह भी कहा कि इजरायल में रहने वाले अरब नागरिकों से संसदीय चुनावों में वोट डालने का अधिकार छीन लेना चाहिये। हर दस में से छह ने कहा कि यहूदियों को अरबों के मुकाबले नौकरियों में वरीयता दी जानी चाहिये। इनमें से 42 फ्सीदी लोगों ने कहा कि वे न तो अरबों के साथ एक ही बिल्डिंग में रहने के इच्छुक हैं और न ही अपने बच्चों को उन स्कूलों में भेजना चाहते हैं जहां अरबों के बच्चे पढ रहे हैं। इजरायल की कुल जनसंख्या का बीस फीसदी अरब नागरिकों से मिलकर बना है। इस सर्वेक्षण को अंजाम देने में सहयोग करने वाले इजरायली पत्रकार गिदियोन लेवी ने कहा, इजरायली जनता ने खुले शर्मनाक तथा बिना किसी अपराध बोध के खुद को राष्ट्रवादी और नस्लभेदी घोषित किया। अगर किसी यूरोपीय देश में यहूदियों को लेकर ऐसा सर्वेक्षण प्रकाशित कर दिया जाता तो यहूदी दुनियाभर में हल्ला मचा देते, लेकिन जब बात हम पर आती है तो यहां कोई कानून लागू नहीं होता। उल्लेखनीय है कि वेस्ट बैंक में अवैध तरीके से स्थापित की गई यहूदी बस्तियों को लेकर लंबे वक्त से विवाद रहा है लेकिन हाल के महीनों में इसे संभावित तौर पर इजरायल में शामिल किये जाने की आशंका बलवती हुई है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:51 AM
कारोबार के लिए सहज देशों में भारत काफी नीचे
पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से भी पिछड़ा हुआ

नई दिल्ली। भारत ने भले ही कारोबार शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए नियामकीय प्रक्रिया में सुधार कर लिया हो, यह देश कारोबार करने के लिए अब भी एक कठिन स्थान बना हुआ है। विश्व बैंक और आईएफसी के मुताबिक, आसानी से कारोबार करने के संदर्भ में भारत 185 देशों की सूची में 132वें पायदान पर है और 2013 के लिए भारत की स्थिति 2012 के मुकाबले अपरिवर्तित है। इस सूची में सिंगापुर पहले पायदान पर है, जबकि हांगकांग दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे पायदान पर है। शीर्ष 10 में अमेरिका चौथे, डेनमार्क पांचवे, नार्वे छठे, ब्रिटेन सातवें, कोरिया आठवें, जार्जिया नौवें और आस्ट्रेलिया 10वें पायदान पर है। भारत ब्रिक देशों ब्राजील (130वें), रूस (112वें), चीन (91वें) में सबसे निचले पायदान पर है। ताइवान सूची में 16वें पायदान पर है। यही नहीं, भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान (107वें) और नेपाल (108वें) से भी नीचे है। विश्व बैंक और आईएफसी द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विकासशील देशों में स्थानीय उद्यमी पिछले दस साल में किसी भी समय के मुकाबले अब कारोबार करना ज्यादा आसान पा रहे हैं। यह रैकिंग विभिन्न कारकों मसलन.. एक व्यवसाय शुरू करना, निर्माण परमिटों से निपटना, बिजली कनेक्शन हासिल करना, संपत्ति का पंजीकरण कराना, ऋण हासिल करना, निवेशकों का संरक्षण करना, कर भुगतान, सीमा पार व्यापार करना.. आदि पर आधारित है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:52 AM
युकी ने तुर्सनोव को हराकर उलटफेर किया, दिविज बाहर

सोल। युकी भांबरी ने तीसरे वरीय दिमित्री तुर्सनोव को हराकर उलटफेर करते हुए एटीपी सोल चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन उनके युगल जोड़ीदार दिविज सरन को शिकस्त का सामना करना पड़ा। युकी ने कड़े मुकाबले में रूस के अपने प्रतिद्वंद्वी को 100000 डालर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में 6.4, 7.6 से हराया। तुर्सनोव एक समय दुनिया के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में शामिल थे। युकी और तुर्सनोव के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। इससे पहले युकी को 2010 में थाईलैंड में सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय खिलाड़ी को अगले दौर में कोरिया के वाइल्ड कार्ड धारक नाक जी सुंग का सामना करना है। दिविज को हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद जापान के यूइची सुगिता के खिलाफ 2.6, 7.5, 4.6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:53 AM
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना हुए अमेरिका और रूस के अंतरिक्ष यात्री

बैकानूर। रूस के एक अंतरिक्ष यान ने तीन अंतरिक्ष यात्रिओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी। कजाकिस्तान से दोपहर प्रक्षेपित हुए इस यान में नासा के अंतरिक्ष यात्री केविन फोर्ड, रूस के ओलेग नोवित्सकी और येवगेनी तारेलकिन सवार हैं। जाक्सा समाचार एजेंसी के अनुसार ये लोग दो दिनों की यात्रा पूरी कर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, रूस के यूरी मलेनचेंको और जापान के अकी होशिदे से मिलेंगे।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:54 AM
निकम ने कसाब की याचिका खारिज करने वाले गृह मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया

मुंबई। मुंबई हमलों के मामले में विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने इस हमले के दौरान जीवित पकड़े गए एक मात्र आतंकवादी अजमल कसाब की दया याचिका को खारिज किए जाने के गृह मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया है। निकम ने बताया, ‘हमने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हम प्राकृतिक न्याय और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए यथा संभव कम से कम समय में एक आतंकवादी के खिलाफ सुनवाई पूरी कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति से 26 नवंबर से पहले दया याचिका पर कोई फैसला करने की अपील करूंगा। इस दिन आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा द्वारा भारत पर किए गए हमले के चार साल पूरे हो जाएंगे। इस हमले में मारे गए लोगों को यह एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’ निकम ने कहा कि दया याचिका खारिज किये जाने का गृह मंत्रालय का फैसला राष्ट्रपति के लिए बाध्यकारी नहीं है और वह इस विषय पर एक स्वतंत्र फैसला कर सकते हैं। हालांकि, निकम ने कहा कि इस प्रक्रिया में राष्ट्रपति द्वारा राज्यों और केंद्र की सिफारिश को तरजीह दिये जाने की जरूरत है। इससे पहले, दिन के वक्त गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने कसाब की दया याचिका को खारिज कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए अपनी सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेज दी है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:55 AM
दो छात्राओं की वीडियो क्लिप मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के अलवर जिले के तेहला कस्बे में दो छात्रों की वीडियो क्लिप बनाये जाने के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग की सदस्य एवं जांच समिति की अध्यक्ष चारू बाली खन्ना ने कल कहा कि मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टों के आधार पर इस मामले में जांच समिति ने सिफारिश की है कि दूरदराज के क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा की घटनाओं को सामने लाने के लिये मीडिया को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिये।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:55 AM
शादी का झांसा देकर दलित युवती का उत्पीडन, मामला दर्ज

केंद्रपाडा। ओडिशा में केंद्रपाडा जिले के बडा मूला गांव में एक दलित युवती ने जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र पर पिछले एक वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और शादी की मांग करने पर युवक और उसके परिवार द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। केंद्रपाडा थाने के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार डे ने बताया कि पीडिता तृप्तिमयी ने रविवार को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र सिद्धार्थ उर्फ लकी पर एक वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि जब वह सिद्धार्थ के साथ शादी का प्रस्ताव लेकर उसके घर गयी तो वह न.न सिर्फ शादी के वादे से मुकर गया बल्कि उसने और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। डे ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक सिद्धार्थ और तृप्तिमयी के बीच पिछले एक वर्ष से संबंध था। सिद्धार्थ ने उससे शादी का वादा करके उसके साथ संबंध बनाये और युवती ने जब भी उससे शादी करने की बात की. वह यह कहकर बचता रहा कि अपनी बहन की शादी के बाद वह उससे विवाह कर लेगा। लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:57 AM
फार्मूला वन ड्राइवरों के बीच लोकप्रिय है भारतीय खाना

नई दिल्ली। फार्मूला वन ड्राइवरों के बीच बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट ही नहीं बल्कि भारतीय व्यंजन भी काफी लोकप्रिय हैं। सोबर के कामुयी कोबायाशी को बटर चिकन काफी पसंद हैं। वर्ष 2007 के विश्व चैम्पियन किमी राइकोनेन कभी भारत नहीं आए लेकिन उन्हें भारतीय खाना काफी पसंद है। कोबायाशी ने कहा कि पिछली बार वह दिल्ली नहीं आ सके थे लेकिन इस बार वह शहर में घूमने को लेकर उत्सुक हैं। जापान के इस ड्राइवर ने कहा, ‘मैंने इस देश को काफी नहीं देखा है। मुझे बटर चिकन काफी पसंद है और यह मेरे पसंदीदा व्यंजनों में शामिल है। इस साल मैं दिल्ली घूमना चाहता हूं लेकिन यह ट्रैक से काफी दूर है और काफी बड़ा शहर है।’ लोटस के साथ दो साल के अनुबंध से फार्मूला वन में वापसी करने वाले किमी राइकोनेन ने कहा, ‘मैं पहले कभी भारत नहीं आया। मैं हालांकि अब तक जितने भी देशों में गया वहां मैंने निश्चित तौर पर भारतीय रेस्टोरेंट का लुत्फ उठाया।’ राइकोनेन ने कहा कि उन्हें बीआईसी के ट्रैक से सामंजस्य बैठाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 11:04 AM
खार का ढाका दौरा रद्द

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19022&stc=1&d=1351058617

ढाका। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने 25 अक्तूबर से निर्धारित अपनी बांग्लादेश यात्रा ‘अपरिहार्य’ कारणों से रद्द कर दी है। बांग्लादेश में विदेश मंत्रालय के महानिदेशक मशफी बिनते शम्स ने आज यहां बताया, ‘हमें यह सूचित किया गया है कि उन्होंने अपरिहार्य कारणों से अपना ढाका दौरा रद्द कर दिया।’ पाकिस्तानी उच्चायुक्त अधिकारी ने भी खार के ढाका दौरे के टलने की पुष्टि की है। खार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अगले माह इस्लामाबाद में होने वाले आठ विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित करने के लिए आने वाली थीं। इस समूह में बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान एवं तुर्की हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 11:11 AM
अहमदाबाद में संघ कार्यालय का दौरा किया केशुभाई पटेल ने

अहमदाबाद। नागपुर में नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाने वाले केशुभाई पटेल ने कल आरएसएस के राज्य मुख्यालय और विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय का दौरा किया। पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि वह संगठन के वरिष्ठ नेता भास्कराव दामले के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने संघ कार्यालय गये थे। उन्होंने कहा, ‘जैसे मोदी अब भी आरएसएस कार्यकर्ता हैं, मैं भी एक आरएसएस कार्यकर्ता हूं।’ संघ के मीडिया संयोजक प्रदीप जैन ने भी कहा कि केशुभाई कार्यालय में दामले से मिलने आये थे, जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। सरसंघचालक से मुलाकात की योजना के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री पटेल ने कहा, ‘हां, अगर जरूरत पड़ी, तो मैं जरूर नागपुर जाउंगा और मोहन भागवत जी से मुलाकात करुंगा।’ इसके बाद पटेल और पार्टी महासचिव गोर्धन जडाफिया विहिप कार्यालय पहुंचे जहां पटेल ने संगठन के करीब 150 कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अपनी पार्टी के लिये समर्थन मांगा। पटेल ने मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने हिंदुओें की भावनाओं को धोखा दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने गांधी नगर के सौंदर्यीकरण के जोश में 200 से अधिक मंदिरों को ध्वस्त कर दिया।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई पुरोहितों की हत्या की जा चुकी हैं पर अभी तक हत्यारों को सजा नहीं मिली है। पटेल ने मोदी पर आरोप लगाया कि जब हिंदुओं के हितों के संरक्षण की बात आती है तो मोदी नरम पड़ जाते हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 11:12 AM
कसाब की दया याचिका खारिज करने का भाजपा ने किया स्वागत

नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले में शामिल अजमल कसाब की दया याचिका को गृह मंत्रालय द्वारा खारिज किए जाने का भाजपा ने स्वागत करते हुए मांग की कि उसे अब तुरंत फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा, ‘‘मौत की सजा के खिलाफ कसाब की दया याचिका को अस्वीकार किए जाने के सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं। चूंकि गृह मंत्रालय उसकी दया याचिका को खारिज कर चुका है इसलिए अब उसे फांसी देने में कोई देरी नहीं की जाए। ऐसा करके हम भारत के विरूद्ध आतंकवाद को प्रयोजित करने वाले आईएसआई, पाकिस्तान और लश्करे तैयबा आदि को कड़ा संदेश देंगे।’’ नकवी ने कहा कि कसाब देश का दुश्मन है और उसने भारत के विरूद्ध घिनौना षडयंत्र रचा। उसे तुरंत फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने महत्वपूर्ण घटनाक्रम में कसाब की दया याचिका नामंजूर कर अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी है। अब इस महत्वपूर्ण मसले पर अंतिम फैसला राष्ट्रपति करेंगे। उच्चतम न्यायालय द्वारा 29 अगस्त को कसाब की मौत की सजा बरकरार रखने के फैसले के बाद 25 वर्षीय कसाब ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की थी । कसाब और उसके अन्य नौ आतंकवादी साथियों ने 26 नवंबर 2008 को कराची से समुद्र मार्ग से मुंबई आकर वहां कई जगह आतंकी तांडव रचा जिसमें 166 लोग मारे गये थे। कसाब को जीवित पकडा गया और अन्य आतंकवादी सुरक्षाबलों के हाथों मारे गये।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 11:14 AM
दिग्विजय ने लिखा पीएम को पत्र, गडकरी के खिलाफ जांच की मांग की

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा चलाई जा रही कंपनियों के संदिग्ध वित्त पोषण के आरोपों की जांच कराने की मांग की । पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की कि वह कारपोरेट मामलों के मंत्रालय से इस मामले की गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) से जांच कराने को कहें । उनका कहना था कि प्रथम दृष्ट्या मामला बनता है । सिंह ने कहा कि गडकरी ने भी कहा है कि वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते यह ठीक होगा कि उनके मामले की सही तरीके से जांच हो और उन्हें अपने आप को निर्दोष साबित करने का उचित अवसर मिले । यह पहला मौका है जब कांग्रेस के किसी नेता ने इस मामले में जांच की मांग की है । पार्टी अब तक यह कहती रही है कि व्यक्तियों के निजी व्यवसाय में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और जब तक कि कोई जांच एजेंसी किसी तरह की अनियमितता का पता न न लगाये कांग्रेस को भाजपा प्रमुख को निशाना बनाने की जरूरत नहीं है । सिंह ने अपने पत्र के साथ एक रिपोर्ट भी संलग्न की है जो कारपोरेट मामलों के मंत्रालय की अधिकृत साइट से जुटाई गई सूचनाओं से संकलित की गई है । उन्होंने कहा कि एक टेलीविजन जांच के निष्कर्षों और साथ ही इस रिपोर्ट में कुछ गंभीर बिन्दु हैं जिनपर ध्यान दिये जाने की जरूरत है ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 11:27 AM
राष्ट्रपति ने देशवासियों से कहा, ‘शुभो विजया’

मिराती। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों को विजयदशमी और ईद उल जुहा के मौके पर शुभकामनाएं दीं । अपने पैतृक गांव मिराती में तीन दिनों के प्रवास के आखिरी में उन्होंने कहा, ‘देशवासियों को अग्रिम शुभो विजया और ईद उल जुहा की शुभकामनाएं ।’ मुखर्जी कथित तौर पर अपरान्ह डेढ बजे तक महा नवमी पूजा में मौजूद रहे और अपने आवास के भीतर गांववालों से मुलाकात की । दुर्गा मंदिर के सामने मौजूद लोगों ने राष्ट्रपति के साथ फोटो खिंचाया । बाद में वह तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपनी बड़ी बहन अन्नापूर्णा बनर्जी के घर गए जहां से शाम के चार बजे वह दिल्ली जाने के लिए कोलकाता के लिए निकले ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 01:49 PM
राजस्थान के बाड़मेर में भी कोयला घोटाला

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में भी आगामी तीस वर्ष में कोयला खनन घोटाला चालीस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है। कोयला का अकूत भंडार मिलने के बाद बाड़मेर में खनन का ऐसा खेल हुआ है कि आने वाले तीस सालों में घोटाला काफी बढ़ सकता है। यह सनसनीखेज खुलासा राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन के सामने दायर हुई एक याचिका के बाद हुई सुनवाई में सामने आया है। राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन के अध्यक्ष डी. सी. सामंत, सदस्य एस धवन, एस. के. मित्तल ने बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कम्पनी लि. की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें चौकाने वाले तय उजागर हुए हैं। खासकर इसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है कि जिंदल ग्रुप के राजवेस्ट पावर प्लांट लि. भादेरश बाड़मेर में लिग्नाइट की आपूर्ति के लिए माइनिंग का ठेका 812 रुपए प्रति मीट्रिक टन की दर से निविदा के जरिए प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से होना था। उसको बिना किसी प्रतिस्पर्धा के जिंदल ग्रुप की एसोसिएट फर्म साउथ वेस्ट माइनिंग लि. को 1230 रुपए प्रति मीट्रिक टन की दर से दे दिया गया। टैक्स जोड़ा जाए तो यह दर 1953 रुपए प्रति मीट्रिक टन की हो जाती है। मजे की बात यह कि जिंदल ग्रुप की एसोसिएट फर्म साउथ वेस्ट माइनिंग लि. यह ठेका लेने की पात्रता भी नहीं रखती। तीस वर्ष के लिए दिए गए ठेके से उक्त अवधि में टैक्स समेत करीब इकसठ हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है। बाड़मेर जिले में जिंदल ग्रुप की फर्म राजवेस्ट पावर प्रोजेक्ट लि. के नाम से भादरेश में 135 मेगावाट की दस इकाइयां बनाई जानी प्रस्तावित है, जिसमें से दो इकाइयां बन कर तैयार हैं और शेष निर्माणाधीन हैं। जब पूर्ण क्षमता के साथ सभी दस इकाइयां काम करेंगी, तब प्रतिदिन पचास हजार टन कोयले की जरूरत पडेþगी। राजवेस्ट की कंसोर्टियम फर्म साउथ माइनिंग लि. इसके लिए प्रतिदिन छह करोड़ पन्द्रह लाख टैक्स समेत नौ करोड़ छियतर लाख पचास हजार लेगी, जो राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी कमीशन के समक्ष तय हुई दरों 812 रुपए प्रति मीट्रिक टन से टैक्स सहित 5.70 करोड़ रुपए अधिक है। इस तरह प्रतिदिन 2.90 करोड टैक्स रहित घाटा होगा। एक महीने में 87 करोड़, एक वर्ष में 1044 करोड़ और तीस साल में 31220 करोड़ का घाटा होगा और टैक्स समेत यह घाटा इकसठ हजार करोड़ रुपए को पार कर जाएगा। बाड़मेर के कपूरड़ी और जालिया के किसानों की करीब पचास हजार बीघा जमीन अवाप्त हुई है, जिसका मकसद यहां पर कोयला खनन कर कम्पनी को आपूर्ति करना था। भूमि अवाप्ति के लिए बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कम्पनी लिमिटेड का गठन किया गया, जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार की है। शेष 49 फीसदी भागीदारी राजवेस्ट की है। यहां कहने का मतलब यह है कि ऊंची दरों पर राजवेस्ट की एसोसिएट फर्म को ठेका देने से होने वाले कुल घाटे में सरकार को इक्यावन फीसदी चूना लगेगा। वहीं राजवेस्ट को एसोसिएट फर्म से सीधा फायदा ही फायदा होगा।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 01:56 PM
मीडिया के सवाल पर भड़के वीरभद्र ने दी कैमरे तोड़ने की धमकी

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह से जब उन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल पूछे गये तो उन्होंने तैश में आकर मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ने की धमकी दे दी। जब संवाददाताओं ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल किये तो गुस्साये वीरभद्र ने कहा, ‘मैं आपके कैमरे तोड़ दूंगा। आपके पास और कोई काम नहीं है?’ यह घटना कल शाम कुल्लू जिले के अनि की है जब कुछ मीडियाकर्मियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर भाजपा की ओर से नये सिरे से लगाये जा रहे आरोपों पर सवाल किये। वीरभद्र ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद कहकर खारिज करते हुए कहा, ‘मैं चार नवंबर को चुनाव के बाद इन सभी मुद्दों से निपटूंगा।’ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आयकर चोरी, धनशोधन और हेराफेरी करने के भाजपा और अन्य के आरोपों को कल सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘गलत और मनगढंत’ करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह चुनाव से पहले दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने वालों के खिलाफ कदम उठाएंगे। भाजपा नेता अरुण जेटली ने आरोप लगाया था कि सिंह ने 2008 से अपने आयकर खातों में बदलाव किया था ताकि पिछली तरीख का फर्जी अनुबंध दिखाया जा सके और करीब 6.5 करोड़ रूपये की आय ही दिखायी जा सके।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:19 PM
बहुगुणा ने किसानों की जमीन का इस्तेमाल करने के आरोपों का खंडन किया

देहरादून। औद्योगिक विकास के नाम पर किसानों की उपजाउ भूमि अधिग्रहीत करने के आरोपों का खंडन करते हुये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि यह जमीन सरकार की है और कई सालों से बगैर इस्तेमाल के पड़ी है। बहुगुणा ने विपक्ष के इन आरोपों को निराधार बताता कि उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (एसआईडीसीयूएल) के दूसरे चरण के विस्तार के लिए किसानों की उपजाउ जमीन ली गयी है। उल्लेखनीय है कि कल बहुगुणा के क्षेत्र में सितारगंज में एसआईडीसीयूएल का उद्घाटन किया जाना है। बहुगुणा ने बताया कि सितारगंज के जेल परिसर की जमीन का अधिग्रहण पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि 30 करोड़ रुपये वाले इस भूखंड को 2008 में विशेष आर्थिक जोन के विकास के लिए लिया गया था। तब से यह भूमि बगैर इस्तेमाल के पड़ी है। उन्होंने कहा कि बेकार पड़ी औद्योगिक जमीन को इस्तेमाल करने में कुछ भी गलत नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने कल राज्य सरकार पर किसानों की उपजाउ जमीन के अधिग्रहण का आरोप लगाया था और एसआईडीसीयूएल के दूसरे चरण को शुरू करने से पहले सरकार द्वारा की गयी पहले चरण की गतिविधि संबंधी जानकारी और कागजात दिखाने की भी मांग की थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि किसी औद्योगिक पैकेज अथवा केन्द्रीय मदद के बगैर ही राज्य में करोडों रूपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बडे औद्योगिक कंपनी घरानों और केन्द्र ने राज्य में इसके निवेश संबंधी सहमति दे दी है। इसके अलावा निवेशकों को आकर्षित करने के लिये जल्द की एक बड़ी औद्योगिक नीति बनायी जाएगा। बहुगुणा ने कहा, ‘राज्य में निवेश लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। यह केवल राज्य के राजस्व बढाने के लिये ही नहीं बल्कि रोजगार के अवसर बढाने की लिए भी आवश्यक है।’

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:20 PM
डाटा खंड में मिलेंगे 44 लाख रोजगार : गार्टनर

बेंगलूर। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग में 2015 तक वैश्विक स्तर पर भारी (बिग) डाटा खंड में करीब 44 लाख रोजगार अवसरों का सृजन होगा। हालांकि उचित संख्या में योग्यता के अभाव में इनमें से सिर्फ एक-तिहाई पदों पर ही नियुक्ति की जा सकेगी। आईटी अनुसंधान एवं सलाहकार फर्म गार्टनर ने यह अनुमान लगाया है। गार्टनर ने कहा है कि 2013 में आईटी खर्च 3,700 अरब डालर के अनुमान को पार कर जाएगा। यह चालू साल के लिए 3,600 अरब डालर के खर्च के अनुमान से 3.8 फीसद अधिक होगा। गार्टनर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अनुसंधान के वैश्विक प्रमुख पीटर सांडरगार्ड ने कहा कि 2015 तक वैश्विक स्तर पर आईटी क्षेत्र में बढते डाटा की वजह से 44 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। इनमें से 19 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन अकेले अमेरिका में होगा।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:54 PM
चुनाव से पहले अमेरिकी बच्चों ने ओबामा को किया राष्ट्रपति के रूप में पसंद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19023&stc=1&d=1351072445

वाशिंगटन। अमेरिका में छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक आनलाइन सर्वेक्षण में पांच लाख से अधिक अमेरिकी बच्चों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी की तुलना में पसंद किया है। ‘निकेलोडियन : किड्स पिक द प्रेसीडेंट’ में भाग ले रहे अधिकतर बच्चों ने ओबामा को अगले राष्ट्रपति के तौर पर पसंद किया है और उन्हें 65 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि रोमनी को 35 प्रतिशत ही बच्चों का समर्थन मिला है। रोचक बात यह है कि 1988 में इस तरह का सर्वेक्षण शुरू होने के बाद से छह में से पांच बार बच्चों के सर्वेक्षण का नतीजा राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से मेल खाने वाला रहा है। केवल 2004 में ऐसा हुआ था, जब बच्चों ने डेमोक्रेट जॉन कैरी को चुना था, लेकिन वह बाद में चुनाव हार गए थे। वोटिंग कराने वाली निकेलोडियन वेबसाइट पर एक बच्चे ने कहा, ‘किड्स पैक के विजेता राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं।’ वर्ष 2008 के चुनाव से पहले इस तरह के एक पोल में ओबामा ने 51 प्रतिशत वोट हासिल किए थे, वहीं उनके रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन को 49 प्रतिशत समर्थन मिला था। इसमें 22 लाख मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। इस बार भाग लेने वालों की संख्या कम रही, क्योंकि निकेलोडियन ने हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से एक वोट डालने की सीमा तय की, ताकि यह वास्तविक चुनाव की तरह दिखे और परिणाम अधिक विश्वसनीय हों। सर्वेक्षण 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक किया गया। निकेलोडियन के अनुसार रोमनी ने वोटिंग में भाग लेने से मना कर दिया था। इस सर्वेक्षण के इतिहास में ऐसा दूसरी बार ही हुआ है। 2004 में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन कैरी ने भाग लेने से इन्कार कर दिया था।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 02:55 PM
धमकी देने की बजाय आरोपों का जवाब दें वीरभद्र : भाजपा

नई दिल्ली। मीडिया के कैमरे तोड़ देने की हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह की टिप्पणी पर भाजपा ने आज उन्हें नसीहत दी कि वह इस तरह की धमकियां देने की बजाय भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई दें। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा, ‘मीडिया पर हमला करके वीरभद्र भ्रष्टाचार के आरोपों से भाग नहीं सकते हैं। संदेशवाहकों को धमकाने की बजाय उन्हें चाहिए कि वह संदेश की चिंता करें, जो भ्रष्टाचार में उनकी भागीदारी के साफ संकेत दे रहा है।’ वीरभ्रद ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में कल शाम कुल्लू में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कैमरे तोड़ देने की बात कही थी। भाजपा हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री पर धोखधड़ी, धन शोधन, रिश्वत लेने और आय कर नहीं देने के लगे आरोपों की जांच करने की मांग कर रही है। नकवी ने वीरभद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस गुमान को गलत साबित कर दिया है कि ‘पैसे पेड़ पर नहीं उगते’। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, लेकिन वीरभद्र ने उसे गलत साबित करके दिखा दिया है कि पैसे सेब के पेड़ों पर भी उग सकते हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 03:17 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कड़ा मुकाबला दर्शा रहे हैं सर्वेक्षण

वाशिंगटन। आगामी छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले आए विभिन्न मत सर्वेक्षणों में मिले-जुले नतीजे सामने आए हैं, जो वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के बीच एक कड़े मुकाबले का संकेत देते हैं। गैलप के सर्वेक्षण में रोमनी को ओबामा पर पांच अंकों की बढ़त हासिल करते हुए दिखाया था, जबकि सभी बड़े राष्ट्रीय मतदानों का रिकॉर्ड रखने वाले रियल क्लियर पॉलिटिक्स के अनुसार यह टक्कर कांटे की होगी, जहां रोमनी को ओबामा पर एक अंक से भी कम यानि 0.9 की बढ़त हासिल होगी। गैलप द्वारा लगातार सात दिनों के सर्वेक्षण के बाद निकाले गए एक औसत के अनुसार, रोमनी को सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 51 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है जबकि ओबामा को 46 प्रतिशत मतदाताओें का। लगातार सात दिन तक रोमनी को ओबामा पर पांच या इससे अधिक अंकों की बढ़त मिलती रही। रासमुसेन रिपोर्ट्स के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी को चार अंक आगे चलते हुए दिखाया गया है जबकि एबीसी न्यूज और वाशिंगटन पोस्ट में उनकी यह बढ़त मात्र एक अंक की है। हालांकि इंवेस्टर्स बिजनेस डेली-टीआईपीपी पे्रसिडेंशियल डेली की रायशुमारी के नतीजे ओबामा को रोमनी से दो अंक आगे चलते हुए दिखाते हैं। इन सभी आकलनों में सोमवार को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट को शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले द वाशिंगटन पोस्ट ने कहा था कि रोमनी को फायदे के संकेत दिखाई पड़ रहे हैं। इस दैनिक पत्र ने कहा कि जब संभावित मतदाताओं से सर्वेक्षण में पूछा गया कि वे अर्थव्यवस्था के मामले में किस पर यकीन करते हैं तो उनमें से 50 प्रतिशत ने रोमनी का नाम लिया जबकि ओबामा के साथ 45 प्रतिशत लोग ही रहे। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रमुख मसले पर मतदाताओं के दिमाग में आंकड़ों के रूप में स्पष्ट छवि देखी जा सकी है। लोगों के सामने अर्थव्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के मामले में राष्ट्रपति ओबामा संभावित मतदाताओं के बीच अभी भी सात अंकों की स्थिर बढ़त बनाए हुए हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 03:18 PM
ओबामा पर आक्रामक तरीके अपनाने का आरोप लगाया रोमनी ने

वाशिंगटन। फ्लोरिडा में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी बराक ओबामा पर अगले चार साल के लिए एजेंडा प्रस्तुत किए बिना हमलावर युक्तियां अपनाने का आरोप लगाया। रोमनी ने फ्लोरिडा में हुई अंतिम और तीसरी बहस में ओबामा की ओर से किए गए हमलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे राष्ट्रपति के प्रचार अभियान पर नजर डालनी पड़ी और इन बहसों के नजरिए से देखना पड़ा। आप जानते हैं कि ओबामा सेसामे स्ट्रीट जैसे वीडियो गेम तथा अनेक तरह के शब्दों के खेल में किरदारों का बचाव करने जैसे तरीकों की कोशिश तक सीमित रहे हैं और उन्होंने एक के बाद एक गलत निशाने साधे। रोमनी ने दावा किया कि उनका अभियान पूरी गति से आगे बढ़ रहा है और इसीलिए राष्ट्रपति ओबामा इस तरह की युक्तियां अपना रहे हैं। रोमनी ने नेवादा में एक रैली में कहा कि इन बहसों ने हमारे अभियान में बहुत ऊर्जा भरी है। इसे लेकर कोई सवाल नहीं है। हम अधिक से अधिक उत्साह और समर्थन देख रहे हैं। रोमनी ने कहा कि उनके एजेंडे में हमले शामिल नहीं हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव की बहस समेत सभी बहसों में उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा की ओर से कोई एजेंडा नहीं सुना। इसलिए ओबामा का अभियान पिछड़ रहा है, वहीं हमारा अभियान पूरी गति से आगे चल रहा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम ओबामा के हमलों को दो सप्ताह तक और संभाल सकते हैं, लेकिन उन्होंने हमें जो चार साल का प्रशासन दिया है वैसा अब और नहीं बर्दाश्त कर सकते। ओबामा के अभियान के स्लोगन ‘फॉरवर्ड’ की आलोचना करते हुए रोमनी ने कहा कि राष्ट्रपति यथावत स्थिति प्रस्तुत कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 03:18 PM
ओबामा पर टिप्पणी के लिए रोमनी के बेटे ने मांगी माफी

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के बड़े बेटे टैग रोमनी ने न्यूयॉर्क में हुई दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए उनसे माफी मांगी है। सोमवार रात को फ्लोरिडा में हुई तीसरी और अंतिम डिबेट के बाद टैग ने मंच से ही ओबामा से माफी मांगी। पूर्व में टैग ने ओबामा के लिए कहा था कि वह अपने पिता रोमनी को इतने आवेश में ललकारने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को सबक सिखाना चाहते हैं। ओबामा ने टैग की माफी तत्काल मंजूर कर ली। अभियान के अधिकारी ने कहा कि टैग रोमनी ने राष्ट्रपति ओबामा को बताया कि वह सिर्फ एक ‘मजाक’ था। ओबामा ने टैग की यह माफी मंजूर कर ली। बीते 16 अक्टूबर को हुई दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में ओबामा रोमनी के खिलाफ पूरे आवेश में नजर आ रहे थे। इस डिबेट के बाद टैग ने एक रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह अपनी जगह से उठकर मंच पर जाकर उन्हें सबक सिखाना चाहते थे। टैग ने उत्तरी कोरोलिना में रेडियो प्रस्तोता से कहा कि लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि आपके और उनके बीच में कई खुफिया सेवाएं हैं। वे मेरे पिता को ऐसा दिखाने की हरसंभव कोशिश करेंगे जो कि असल में वे हैं नहीं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 03:21 PM
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या पुनर्विचार
याचिका पर गौर कर सकता है हाई कोर्ट?
पेचीदा मसले पर निर्णय करेगी वृहद पीठ

नई दिल्ली। क्या कोई उच्च न्यायालय अपने फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के बाद अपने ही निर्णय पर पुनर्विचार कर सकता है? इस पेचीदे सवाल पर उच्चतम न्यायालय की परस्पर विरोधी व्यवस्थाओं के आलोक में अब यह मसला निर्णय के लिए शीर्ष अदालत की वृहद पीठ के पास भेजा गया है। न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने इस सवाल पर पूर्व में विभिन्न खंडपीठों की परस्पर विरोधी व्यवस्थाओं के मद्देनजर विरोधाभास दूर करने और एक सुविचारित व्यवस्था के लिए इसे विचार के लिए वृहद पीठ के पास भेजने का निर्णय किया है। न्यायाधीशों ने कहा कि हमने पाया है कि इस शीर्ष अदालत में याचिका विचारार्थ स्वीकार किए बगैर ही उसके निबटारे के बाद पुनर्विचार याचिका की ग्राह्यता के सवाल पर इस न्यायालय और विभिन्न उच्च न्यायालयों के समक्ष काफी दलीलें दी जा रही हैं। ऐसी स्थिति में इस विरोधाभास के समाधान और उच्च न्यायालय के लिए उचित दिशा निर्देशों के लिए यह प्रकरण वृहद पीठ के पास भेजा जा रहा है। न्यायालय ने कहा कि इस सवाल पर निर्णय की आवश्यकता है, क्योंकि शीर्ष अदालत में याचिका खारिज होने के बाद भी सम्बंधित पक्ष पुनर्विचार याचिकाएं दायर कर रहे हैं और इस पुनर्विचार याचिका के नतीजों के आधार पर फिर से विशेष अनुमति याचिकाएं दायर की जा रही हैं। शीर्ष अदालत ने पलानी रमण कैथोलिक मिशन बनाम एस. भागीरथी अम्मल के मामले में 2009 में कहा था कि विशेष अनुमति याचिका दायर करने की अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की जा सकती है। इसके बाद 2010 में भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड बनाम कृष्ण कुमार विज के मामले में शीर्ष अदालत ने कहा कि प्रारंभिक चरण में ही विशेष अनुमति याचिका खारिज होना बाध्यकारी मिसाल नहीं होती है और पूर्ववर्ती आदेश के आधार पर यदि उच्च न्यायालय कोई अन्य आदेश देता है तो उसे बाद में चुनौती दी जा सकती है। इसके विपरीत, 2011 में गंगाधर पालो बनाम रेवेन्यू डिवीजनल अधिकारी के प्रकरण में शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में अपील खारिज होने की स्थिति में उच्च न्यायालय का फैसला उच्चतम न्यायालय के निर्णय में समाहित हो जाता है। ऐसी स्थिति में उस फैसले पर पुनर्विचार नहीं हो सकता जो मौजूद ही नहीं हो।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 03:23 PM
खारतूम के सैन्य कारखाने में आग और विस्फोट

खारतूम। सूडान की राजधानी खारतूम में स्थित यारमौक सैन्य कारखाने में आग लग गई जिसके कारण रातभर वहां विस्फोट होते रहे। सूडानी मीडिया सेंटर ने बताया कि एल यारमौक सैन्य साजो समान निर्माण कारखाने में लगी आग पर काबू पाने के लिए अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। खारतूम के पड़ोसी दक्षिणी इलाके में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह एक सैन्य कारखाना है। उन्होेंने कहा कि उन्होंने जबर्दस्त विस्फोटों की आवाज सुनी। घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर दो या तीन विस्फोट होते हुए देखे गए। विस्फोट भारी धुआं और तेज रोशनी के साथ हुआ। इस इलाके में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने विस्फोट की आवाज सुनी। अब आग बुझाने वाला एक ट्रक अंदर चला गया है और सैनिक एवं गार्ड इस क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। खारतूम राज्य के गवर्नर अब्दुल रहमान अल खिदेर ने सरकारी मीडिया को बताया कि आग लगने के बाद विस्फोट हुए।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 03:23 PM
कोस्टारिका में तेज भूकंप

सैन जोस। कोस्टारिका में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे न तो सुनामी का खतरा है और न ही अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की खबर में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार शाम छह बज कर 45 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र राजधानी सैन जोस से 140 किमी पश्चिम में और होजान्चा शहर से 10 किमी दूर 40 किमी की गहराई पर था। मध्य अमेरिकी देश के ज्यादातर भागों के निवासियों ने टीवी और रेडियो स्टेशनों को बताया कि उन्हें तेज भूकंप महसूस हुआ। स्थानीय भूकंप विशेषज्ञों ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी है। पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र के बुलेटिन में कहा गया है कि इससे सुनामी का खतरा नहीं है, लेकिन केंद्र ने चेतावनी दी है कि इतनी तीव्रता के भूकंप से स्थानीय सुनामी उठ सकती है जिससे भूकंप के केंद्र से 100 किमी के दायरे में तटीय भागों पर तबाही मच सकती है। सितंबर में कोस्टारिका प्रशांत तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे दहशत फैल गई थी। कुछ मकानों को भी क्षति पहुंची थी, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 03:24 PM
विश्व की सबसे पुरानी टेलीटेक्स्ट सेवा से बीबीसी ने खींचा हाथ

लंदन। विश्व की सबसे पहली टेलीटेक्स्ट सेवा बीबीसी सीफैक्स अब बंद हो चुकी है। अपने 38 साल के सेवाकाल में बीबीसी सीफैक्स ने ब्रिटिश लोगों को मिनट दर मिनट समाचार और खेलों के समाचार से अवगत कराया। ओलिंपिक विजेता मैरी पीटर्स ने मंगलवार को इस सेवा का आखिरी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उत्तरी आयरलैंड में स्थानीय समयानुसार रात्रि 11 बजकर 30 मिनट (अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 10 बजकर 30 मिनट) पर उन्होंने अंतिम कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। पूर्व प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने कहा कि सीफैक्स को बहुत याद किया जाएगा। भारी दबाव के बीच और समाचारों की सत्यता की जांच के लिए कम समय होने के बावजूद सीफैक्स ने विश्व को शीघ्रता से समाचारों से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक समाचारों से लेकर घरेलू खेल समाचारों को भी सीफैक्स ने बेहद तीव्रता, सटीकता और अनिवार्य रूप से प्रसारित किया। द प्लेन इंग्लिश कैंपेन ने इसकी ‘स्पष्टता’ और ‘प्रत्येक दिन के शब्द प्रयोग’ के लिए इसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। सीफैक्स की शुरुआत 23 सितंबर, 1974 को हुई थी। इंटरनेट से पूर्व के काल में यह सेवा लोगों को समाचारों, खेल समाचार, मौसम पूर्वानुमान और टीवी कार्यक्रमों की जानकारी देती थी। 1990 के दशक में करीब दो करोड़ लोग कम से कम सप्ताह में एक बार जरूर इस सेवा का लाभ उठाते थे। विशेषरूप से यह खेल प्रशंसकों में ज्यादा लोकप्रिय थी।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 04:02 PM
डूरंड लाइन अंतर्राष्ट्रीय मान्यताप्राप्त सीमा : अमेरिका

वाशिंगटन। डूरंड लाइन पर अमेरिका की टिप्पणी को लेकर काबुल के कड़ी आपत्ति जताने के बाद वाशिंगटन ने कहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की यह सीमा रेखा दोनों देशों के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सीमा बनी रहेगी। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि हमारी नीति इस पर नहीं बदली है। राजदूत ग्रॉसमैन ने सही कहा था कि हम इस सीमा रेखा को अंतर्राष्ट्रीय मान्यताप्राप्त सीमा के तौर पर देखते हैं। एक दिन पहले ही अफगान सरकार ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि मार्क ग्रॉसमैन की टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। ग्रॉसमैन ने एक अफगान समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में डूरंड लाइन पर टिप्पणी की थी। अफगान विदेश मंत्रालय ने कहा कि डूरंड लाइन का दर्जा अफगान नागरिकों के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसे अफगान सरकार खारिज करती है और इस रेखा के कानूनी दर्जे के बारे में किसी के भी बयान को अप्रासंगिक मानती है। अफगानिस्तान का कहना है कि यह सीमा रेखा ब्रिटिश अधिकारियों की खींची हुई है और इसकी कोई वैधता नहीं है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 04:16 PM
वीरभद्र की धमकी पर कांग्रेस ने मांगी माफी

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह द्वारा मीडियाकर्मियों के सवालों पर नाराज होकर उनके कैमरे तोड़ने की धमकी देने पर आज पार्टी ने माफी मांगी। कांग्रेस के प्रवक्ता संदीप दीक्षित से जब इस घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर कोई भी आहत हुआ है तो हम माफी मांगते हैं।’ वीरभद्र की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पार्टी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह की चीजें हो जाती हैं। दीक्षित ने कहा, ‘हमें घटना के पीछे का संदर्भ नहीं पता है। चुनाव प्रचार के दौरान कई बार कुछ लोग नाराज और निराश हो जाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वीरभद्र सिंह एक वरिष्ठ नेता हैं। कई बार चुनाव प्रचार के बीच में मानसिक या शारीरिक दबाव में इस तरह की चीजें हो जाती हैं।’ वीरभद्र सिंह ने कल शाम कुल्लू जिले में मीडियाकर्मियों के सवाल पर नाराज होकर उनके कैमरे तोड़ने की धमकी दे डाली थी। संवाददाताओं ने उनसे भाजपा की ओर से उन पर नये सिरे से लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी थी।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 04:18 PM
आस्ट्रेलियाई ने भारतीय छात्रा की हत्या कबूली

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय युवक ने भारतीय छात्रा की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। पिछले साल सिडनी में भारतीय छात्रा का शव एक सूटकेस में बरामद हुआ था। मार्च, 2011 में मेडोवबैंक की परमत्ता नदी के पास एक नहर में 24 वर्षीय तोशा ठक्कर का शव रखा सूटकेस बरामद हुआ था। पुलिस ने बताया उसके साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। सिडनी और अन्य देशों के भारतीय समुदाय ने इसकी भतर््सना की थी। बुरवुड की स्थानीय अदालत ने बताया कि डेनियल स्टेनी रेगीनाल्ड ने अपनी पड़ोसी लड़की ठक्कर की हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 04:19 PM
भारतीय महिला की हत्या, पौत्री का अपहरण

वाशिंगटन। आंध्र प्रदेश से अमेरिका गई एक बुजुर्ग महिला ने जब अपनी 10 महीने की पौत्री के अपहरण का विरोध किया तो उसे मार दिया गया। पुलिस और एफबीआई ने हमलावरों और अपहर्ताओं का पता लगाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। मोंटगोमरी काउंटी के जिला अटॉर्नी रिजा वेटरी फरमैन ने कहा कि समझा जाता है कि 61 साल की सत्यवती वेना की हत्या के बाद उनके घर से उनकी पौत्री सानवी वेना को अगवा करके ले जाया गया। पेनसिल्वेनिया पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। फरमैन के अनुसार, सानवी की दादी सत्यवती का शव अपार्टमेंट के अंदर मिला। सत्यवती जुलाई में अमेरिका आई थीं और उन्हें जनवरी में भारत लौटना था। वह बच्ची की देखभाल कर रहीं थीं। बच्ची के पिता वेंकट कोंडा शिव वेना और मां चेंचू लता पुनरू फरवरी, 2007 में भारत से आए थे और इससे पहले सैन अंटोनियो (टेक्सास), ट्राय (मिशीगन) और क्लीवलैंड (ओहयो) में रह चुके हैं। इस साल जून में वे पेनसिल्वेनिया के किंग आॅफ प्रूशिया आ गए थे। फरमैन ने कहा कि सत्यवती के शव की आटोप्सी की जा रही है। बच्ची के पिता ने टीवी पर भावुक अंदाज में लोगों से मदद की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को मेरी बच्ची मिलती है तो कृपया मुझे लौटा दें। पड़ोसियों ने घटना पर शोक जताया। एक पड़ोसी ने कहा कि इस जगह अनेक युवा पेशेवर और परिवार रहते हैं जो आपस में अच्छे पड़ोसी हैं। उत्तरी अमेरिका के तेलुगु संघ (ताना) ने बच्ची के अपहर्ताओं और हमलावरों का सुराग देने वाले को 15,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की। ताना के अध्यक्ष प्रसाद थोताकुरा ने यह घोषणा की। संगठन के कार्यकारी उपाध्यक्ष मोहन नन्नापानेनी ने कहा कि यह खबर सुनकर धक्का लगा और हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। हम वेना परिवार के साथ अपनी पूरी सहानुभूति व्यक्त करते हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:07 PM
बाबूलाल गौर गुजरात जायेंगे चुनाव प्रचार के लिये

भोपाल। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल के अंत में वहां होने वाले विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिये मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर को आमंत्रित किया है। गौर ने आज यहां कहा कि उन्होंने ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा गुजरात में व्यापार और व्यवसाय के सिलसिले में भेंट करने के बाद जब मोदी को फोन पर बधाई दी तो उन्होंने उन्हें (गौर को) विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये आमंत्रित किया। गौर ने कहा कि ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा मोदी से भेंट करना ब्रिटेन द्वारा गुजरात एवं नरेन्द्र मोदी के प्रति नीतियों में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि मोदी ने उन्हे विधान सभा चुनाव प्रचार के लिये आमंत्रित किया है तथा गुजरात भाजपा इकाई जब भी उन्हें इसके लिये बुलायेगी वह अपनी सेवायें देने के लिये तैयार हैं। गौर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद वे चुनाव प्रचार के लिये वहां जायेंगे। गुजरात विधानसभा के लिये इस साल के अंत में 13 एवं 17 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:10 PM
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द कानून बने : संघ

नागपुर। अयोध्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किसी तरह के ढांचे के निर्माण का पुरजोर विरोध करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आज केंद्र सरकार से जल्द से जल्द ऐसा कानून बनाने को कहा जिससे राम जन्मभूमि ट्रस्ट को राम मंदिर के निर्माण की अनुमति प्राप्त हो जाए। विजयादशमी समारोह पर अपने संबोधन में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किसी तरह के ढांचे के निर्माण की अनुमति अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा से बाहर ही दी जानी चाहिए। इस आशय की खबरों का उल्लेख करते हुए भागवत ने कहा, ‘मुसलमानों के लिए ढांचे के निर्माण के वास्ते राम जन्मभूमि स्थल के पास बडा भूखंड अधिग्रहित किये जाने के प्रयास हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार भूखंड का अधिग्रहण करेगी और केंद्र सरकार इस पर निर्माण के लिए वित्तपोषण करेगी।’ भागवत ने कहा, ‘राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का विषय अदालत के समक्ष लंबित है। इसलिए इस समय ऐसे गैर जिम्मेदाराना प्रस्ताव करना करोड़ों हिन्दुओं की भावना से खेलना होगा और इससे सौहार्द्र का माहौल खराब होगा।’ सरसंघचालक ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ओर से 30 सितंबर 2010 को दिये गए फैसले के आलोक में संसद को कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ इस मुद्दे के सर्व सम्मत समाधान का यही एक रास्ता है।’ कश्मीर का उल्लेख करते हुए भागवत ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके को मुक्त कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जम्मू, लेह, लद्दाख और कश्मीर घाटी के प्रशासनिक एवं विकास से जुड़े मामलों में भेदभाव को समाप्त किया जाना चाहिए और सभी इलाकों को देश के अन्य क्षेत्र के समकक्ष लाया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कश्मीर छोड़ने को विवश हुए हिन्दुओं की वापसी के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाना चाहिए ताकि वे सम्मान के साथ घाटी में अपने घरों को लौट सकें। आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘देश के विभाजन के समय जिन लोगों ने जम्मू कश्मीर में शरण लिया, उन लोगों को राज्य की नागरिकता प्रदान की जानी चाहिए। लेकिन इस विषय पर अपनायी गई नीति से स्थिति और जटिल हुई है।’ भागवत ने कहा, ‘राज्य और केंद्र में शासन करने वाले सत्तालोलुप राजनीतिक दलों की ओर से राष्ट्रीय हितों से जुड़े विषयों का नजरंदाज करना और विदेशी ताकतों के दवाब में झुकना जारी है।’ भागवत ने कहा, ‘देश के पूर्वी क्षेत्र में वर्तमान स्थिति से ऐसा प्रतीत होता है कि हमने उत्तरी क्षेत्र की गंभीर स्थिति से कोई सबक नहीं लिया है जहां हमें ऐतिहासिक कारणों से हिन्दू आबादी में बिखराव देखने को मिला है।’ उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की पहचान की जानी चाहिए और उनका नाम मतदाता सूची और राशन कार्ड से हटाया जाना चाहिए। सरसंघचालक ने कहा कि अदालत के दिशा निर्देशों के तहत एक राष्ट्रीय रजिस्टर बनाया चाहिए जिसमें जन्मस्थान, नागरिकता आदि का जिक्र हो। भागवत ने कहा, ‘अगर उत्पीड़न के कारण हिन्दुओं को अपनी भूमि को छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़े, तब उनके रहने के लिए कोई स्थान ही नहीं बचेगा। इसलिए किसी भी स्थान से आने वाले हिन्दू को विदेशी नहीं माना जाना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:12 PM
हिन्दुत्व की धारा कमजोर होने वाला भू भाग देश से कट गया-जोशी

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने आज कहा कि जहां जहां हिन्दुत्व की धारा कमजोर हुई है वह भू भाग भारत से कट गया है। अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के इसके प्रमाण हैं। जोशी ने स्थानीय ए.वी.एम कॉलेज मैदान पर विजयादशमी के अवसर पर संघ के पथ संचलन समापन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुत्व की धारा जहां कमजोर हुई है उन भू भागों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया है। ऐसे भू भागों के हिन्दुओं को देश के साथ मजबूती के साथ जोड़े रखने के लिए आरएसएस दृढ़ संकल्प के साथ प्रयासरत है। उन्होने देश की ज्वलंत समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन समस्याओं के लिए केवल बाहरी शक्तियों को जिम्मेदार बताने से काम नही चलेगा ् बल्कि प्रत्येक नागरिक को आत्मचिंतन करना होगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस किसी का विरोधी नही है और न ही हम किसी को अपना विरोधी मानते है। केवल वोट की राजनीति करने वाले ही संघ को सांप्रदायकि बताते है जो सर्वथा अनुचित है। जोशी ने कहा कि संघ सकारात्मक सोच के साथ कमजोर समाज को संगठित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने देश में बढ रही विदेशी घुसपैठ पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के अलावा विश्व में ऐसा कोई भी देश नही है जहां इतनी बडी संख्या में विदेशी नागरिक उत्मुक्त विचरण कर रहे हो। बडे दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे विदेशी नागरिकों ने भारत में मतदाता परिचय पत्र और राशन कार्ड भी बनवा लिए है। विदेशों में कोई भारतीय नागरिक जाता है तो उसे निश्चित अवधि के बाद उसे वापस आना पडता है और नही आने पर संबंधित देश की सरकार उसे ढूंढकर विमान बैठाकर स्वदेश भेज देती है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि भारत सरकार देश मे रह रहे 35 करोड़ विदेशी नागरिको को ढूंढकर उनके देश भेजने कोई सार्थक प्रयास नही कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि केन्द्र सरकार के पास संसाधनों की कमी है और सुरक्षा तंत्र कमजोर हो गया है। देश के पूर्वोत्तर भाग में सीमा पर करीब 900 किलोमीटर के हिस्से पर कोई फैंसिंग नहीं है, जिसके कारण विदेशी नागरिकों का अबाध गति से भारत में प्रवेश हो रहा है। जोशी ने दावा करते हुए कहा कि विदेशी नागरिक केवल खाली हाथ प्रवेश नही कर रहे है, बल्कि अपने साथ मादक पदार्थ और हथियार लेकर आ रहे है और देश के जन जीवन को प्रभावित कर रहे है, लेकिन सरकार में दृढ इच्छा शक्ति का अभाव होने के कारण ऐसे नागरिकों को अपने देश वापस जाने पर मजबूर नही किया जा रहा है। सरकार्यवाह ने पाकिस्तान से आये हिन्दू परिवारों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले कुछ माहों में पाकिस्तान की भारत से लगी सीमा के विभिन्न स्थानों से करीब 300 हिन्दू परिवार देश में आये है, लेकिन केन्द्र सरकार इन नागरिकों के साथ सहानुभूति का व्यवहार करने की बजाय उन्हें वापस पाकिस्तान जाने को कह रही है। उन्होंने मतांतर के कारण देश का पूर्वोत्तर भाग संवदेनशील क्षेत्र बन गया है। संघ किसी पूजा पद्धति के खिलाफ नही है, लेकिन सेवा की आड़ में सफेद वस्त्र धारण कर मतांतर कराने वालों के खिलाफ है। इस मामले में हिन्दू समाज को जाग्रत होना पड़ेगा। केवल संविधान में चार धाराएं जोड़ देने से काम नही चलेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हिन्दू समाज में दूरदर्शिता का अभाव ही समस्याओं का मुख्य कारण है। देश की प्रतिभाएं विदेश में अपनी ऊर्जा लगाने की बजाय भारत में इसका उपयोग करें, देश सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकता है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:12 PM
गडकरी के खिलाफ जांच में ‘राजनीतिक शत्रुता’ नहीं बरतें : आडवाणी

नई दिल्ली। लालकृष्ण आडवाणी ने आज नितिन गडकरी के बचाव में उतरते हुए दावा किया कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप गलत साबित हो चुके हैं और कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को आगाह किया कि वह अपने दागों को छिपाने के लिए भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ जांच में ‘राजनीतिक शत्रुता’ का इस्तेमाल नहीं करे। भाजपा मुख्यालय की ओर से जारी आडवाणी के बयान में कहा गया, ‘सत्तारूढ संप्रग पर भ्रष्टाचार के भारी आरोपों संबंधी मीडिया की रिपोर्टो से राजनीतिक वर्ग का सिर शर्म से झुक गया है। लेकिन संप्रग माफ नहीं किए जा सकने वाले अपने आरोपों से बचने के प्रयास में सारे राजनीतिक वर्ग को एक ही रंग से रंग देना चाहती है।’ उन्होंने कहा कि इस प्रयास के अंतर्गत ही विपक्षी नेताओं पर अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर लगे आरोप इसका हिस्सा हैं। आडवाणी ने आरोप लगाया कि यह प्रयास सत्तारूढ संप्रग पर लगे अभूतपूर्व आरोपों को बेअसर करने के लिए किया जा रहा है। ‘‘लेकिन मेरा मानना है कि भाजपा को औरों से अलग होना चाहिए और उसे आरोपों, चाहे वे किसी भी पैमाने या प्रकृति के हों, उनसे उपर होने का दावा नहीं करना चाहिए।’ गडकरी के बचाव में उन्होंने कहा, भूमि को लेकर अनियमितताएं बरतने संबंधी भाजपा अध्यक्ष पर लगे आरोप खुद मीडिया की रिपोर्टो से ही गलत साबित हो चुके हैंै। इसके बाद अपने कारोबार में निवेश के संबंध में मीडिया द्वारा उठाए गए सवालों पर भी गडकरी ने कंपनी मामलों के विभाग से जांच कराने की बात कह कर अपने को पाक साफ साबित कर दिया है। आडवाणी ने कहा कि गडकरी की यह पेशकश भाजपा के आचरण का फर्क दर्शाती है। उन्होंने साथ ही कहा कि गडकरी पर जो आरोप हैं वे कारोबार के मानदंडों को लेकर हैं ना कि सत्ता के दुरूपयोग या भ्रष्टाचार के। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार ने भी कहा है कि वह गडकरी पर लगे आरोपों की जाचं कराएगी। ‘मुझे उम्मीद है कि सरकार निष्पक्ष ढंग से जांच कराएगी और भाजपा को कोई रंग देने के लिए राजनीतिक शत्रुता का प्रयोग नहीं करेगी।’ खुद ही जांच की पेशकश किए जाने के लिए उन्होेंने गडकरी को बधाई दी। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी गडकरी का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपोें की जांच कराने की खुद पेशकश की है। ऐसे में जांच के बिना उन आरोपों को स्वीकार करना उचित नहीं होगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बिना जांच के आरोपों को सच मान लेना अनुचित और अन्याय है। हम भाजपा के सदस्य अपने अध्यक्ष पर विश्वास करते हैं और मजबूती से उनके साथ खड़े हैं।’ सुषमा ने लिखा, ‘आरोपों के इस मौसम में कुछ आरोप हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी लगाए गए हैं। नितिन गडकरी ने स्पष्ट कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और आरोपों की जांच कराने की पेशकश की।’ इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने गडकरी के बचाव में कल कहा था, ‘हमारे अध्यक्ष किसी भी एजेंसी से जांच कराने की पेशकश करके पहले ही सही कदम उठा चुके हैं।’

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:13 PM
गडकरी के मानदंडों का सोनिया करें अनुसरण : उमा

नई दिल्ली। भाजपा की नेता उमा भारती ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग की कि वह भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के उदाहरण का अनुसरण करते हुए अपने दामाद राबर्ट वाड्रा के विरूद्ध लगे आरोपों की जांच कराने की पेशकश करें। उमा ने कहा, ‘नितिन गडकरी ने कहा है कि वह अपने ऊपर लगाए गए आरोपों की किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। ऐसा करके उन्होंने एक नैतिक मानदण्ड स्थापित किया है। अब हम ऐसी ही उम्मीद सोनिया गांधी से कर रहे हैं। उन्हें गडकरी द्वारा स्थापित मानदण्ड का अनुसरण करना चाहिए और राबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों की जांच की पेशकश करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी वाड्रा के वित्तीय लाभों से अपने को अलग नहीं कर सकती। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि वाड्रा को सोनिया और उनके परिवार से नजदीकियों के चलते ही वित्तीय लाभ मिले हैं। उनके अनुसार, ‘वाड्रा राजनीति में नहीं हैं, अत: कोई यह नहीं कह सकता कि उन्होंने अपनी स्थिति या सत्ता के चलते लाभ कमाया, लेकिन सोनिया गांधी के समर्थन के बिना उन्हें ये लाभ पाना मुश्किल था। अत: हम सब चाहते हैं कि सोनिया कुछ वैसा कहें, जैसा गडकरी ने कहा। उन्हें वाड्रा के सौदों की जांच के लिए सहमत होना चाहिए।’ गडकरी अपनी कंपनियों में संदेहास्पद निवेशों के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इन आरोपों से इंकार करते हुए किसी भी जांच की पेशकश की है। उमा ने भाजपा अध्यक्ष के इस रूख का स्वागत किया है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:13 PM
मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों को गुजरात गैस में हिस्सेदारी खरीदने से रोक दिया था

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय ने सार्वजनिक इकाइयों को गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्प (जीएसपीसी) के साथ मिलकर ब्रिटेन की ऊर्जा कंपनी बीजी समूह की गुजरात गैस कंपनी लि. (जीजीसीएल) में हिस्सेदारी खरीदने से रोक दिया था और यही कारण है कि गुजरात स्टेट पेट्रोलियम अब अपने दम पर हिस्सेदारी खरीद रही है। मूल रूप से जीएसपीसी, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) तथा भारत पेट्रोलियम कार्प लि. (बीपीसीएल) के समूह को मिल कर देश की निजी क्षेत्र की इस सबसे बड़े गैस वितरक कंपनी में 65.12 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदनी थी। बीजी समूह भी जीएसपीसी-ओएनजीसी-बीपीसीएल के समूह को हिस्सेदारी बेचने के लिये तैयार था। मामले से जुड़े सूत्र ने बताया कि बाद में आयल इंडिया भी समूह में शामिल हुई लेकिन जब अंतिम बोली का वक्त आया, जीएसपीसी ने अपने दम पर 2,463.8 करोड़ रुपये की बोली लगायी। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां अंतिम बोली से 24 घंटे पहले तक समूह का हिस्सा थी लेकिन संबंधित मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने स्वयं को इससे अलग कर लिया। सूत्रों ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय गुजरात में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा नेता तथा राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसी प्रकार का लाभ नहीं पहुंचाना चाहता था। मोदी उस गैस पाइपलाइन के लिये शाबासी लेना चाहते थे जो जीएसपीसी तेल कंपनियों के साथ मिलकर पूर्वी तट से पश्चित तथा उसके बाद जम्मू तक बिछातीं। मंत्रालय का मानना है कि हिस्सेदारी खरीदने में बड़ी धनराशि सार्वजनिक उपक्रमों को खर्च करनी पड़ती लेकिन इसका श्रेय मोदी ले लेते।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:14 PM
इंदौर में दशहरे पर सैकड़ों रावण भक्त दशानन की भक्ति में डूबे

इंदौर। दशहरे पर रावण दहन की प्रचलित परंपरा के बरअक्स आज यहां सैकड़ों लोगों ने करीब चार दशक पुरानी रिवायत निभाते हुए पूरे भक्ति-भाव से ‘दशानन पूजा’ की। इसके साथ ही, मांग की कि उनके आराध्य के पुतले फूंकने की रिवायत बंद होनी चाहिये। ‘जय लंकेश मित्र मंडल’ के अध्यक्ष महेश गौहर ने बताया, ‘हमने इस बार भी दशहरे पर मंत्रोच्चार और गाजे-बाजे के साथ दशानन पूजा की। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रावण की आराधना एवं आरती हुई, कन्याओं का पूजन किया गया और खीर का प्रसाद भी बांटा गया।’ रावण भक्तों के संगठन की शुरू की गयी ‘दशानन पूजा’ की रिवायत यहां करीब चालीस बरस से चली आ रही है, जो हिंदुओं की प्रचलित धार्मिक मान्यताओं से एकदम अलग है। इस परंपरा के पीछे संगठन का अपना तर्क है। गौहर ने कहा, ‘रावण भगवान शिव के परम भक्त और प्रकांड विद्वान थे। लिहाजा हम चाहते हैं कि दशहरे पर जगह-जगह रावण का दहन नहीं, बल्कि पूजन हो।’ उन्होंने बताया कि शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रावण के मंदिर के निर्माण का काम लगभग पूरा होे चुका है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो अगले दो महीने के भीतर इस मंदिर में रावण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जायेगी, ताकि विधि विधान से उनके आराध्य की हर रोज पूजा अर्चना हो सके।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:16 PM
महिला शिक्षक ने ड्रेस-कोड के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में गुहार लगाई

तिरुवनंतपुरम। मल्लापुरम जिले में विद्यालय प्रबंधन के निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित महिला शिक्षक ने राज्य मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों के लिए हल्के हरे रंग का ओवरकोट पहनने का निर्देश जारी किया था जिसकी अवहेलना करने पर महिला शिक्षक को करीब एक पखवाड़े के लिये विद्यालय से निलंबित कर दिया गया था। उत्तरी केरल में मल्लपुरम के एरीकोड क्षेत्र के सुल्लामस्सलेम ओरियंटल हाईस्कूल के प्रबंधन द्वारा शिक्षकों के लिए लागू किया गया ‘ड्रेस कोड’ विवादों में है और इसे शिक्षकों के उपर पर जबरन लागू करने का आरोप है। स्कूल अधिकारियों ने हालांकि दावा है कि ड्रेस कोड के बारे में शिक्षकों ने सामूहिक निर्णय किया था। महिला शिक्षक जमीला ने आरोप लगाया है कि उसने हालांकि सफेद ओवरकोट पहन रखा था, लेकिन प्रबंधन ने उस पर ‘हरा’ ओवरकोट पहनने के लिए दबाव बनाया। राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रो के. ई. गंगाधरन ने बताया कि उप शिक्षा निदेशक को मामले की जांच करके रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। गंगाधरन ने बताया, ‘रिपोर्ट का इंतजार करने दीजिए। यदि प्रबंधन ने ड्रेस-कोड लागू किया होगा, तो यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।’ उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही साबित हुये तो सरकार उचित कार्रवाई करेगी। प्रबंधन ने जमीला के आरोप पर कहा है कि ओवरकोट के लिए सुझाया गया रंग हरा नहीं था, बल्कि हल्का हरा था। गहरा हरा रंग इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) से संबंधित हैं और शिक्षा मंत्री इसके ही सदस्य हैं। प्रबंधन सूत्रों ने कहा, ‘यह एक अनावश्यक विवाद है। कुछ लोग इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश में लगे हैं।’

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:17 PM
अमेरिका में चुनाव के पहले मतदाताओं को किया जा रहा है गुमराह

वाशिंगटन। अमेरिका में छह नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदाताओं को फोन काल्स के जरिए यह गलत जानकारी दी जा रही है कि वे अब फोन से ही अपना वोट डाल सकते हैं और इसके लिए उन्हें मतदात केंद्र तक जाने की कोई जरूरत नहीं है। मतदाताओं को कथित रूप से भ्रमित करने वाली फोन काल्स को पकडने वाली नागरिक अधिकार समिति के एरिक मार्शल ने कहा कि योग्य अमेरिकंस को मतदान से दूर रखने के लए इस तरह के भ्रामक और धमकाने वाले काम किये जा रहे हैं। फ्लोरिडा, वर्जीनिया और इंडियाना जैसे अन्य कई राज्यों में लोगों को फोन पर वोट डाले जाने के संबंध में बरगलाया जा रहा है और उन्हें यह जानकारी दी जा रही है कि वे फोन से ही वोट डाल सकते हैं जो पूरी तरह से गलत है।इन तीनों राज्यों से मिली शिकायतों के बाद मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे किस संगठन का हाथ है क्योंकि जिस नंबर से ये काल्स की गयीं वे अब चालू नहीं हैं। देश में राष्टñपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव जिसमें दोंनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है से दो सप्ताह पहले मतदाताओं को गुमराह किये जाने के मामले सामने आ रहे हैं। मतदाताओं को गुमराह किया जाना और उन पर दबाव बनाना अमेरिका में राजनीतिक प्रपंच का एक हिस्सा बनता जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव की कार्रवाई शुरू भी हो चुकी है और इस सब के बीच इस तरह की खबरें मिल रहीं हैं। फ्लोरिडा के सेंट आगुस्टाइन की रिपब्लिकन कर्टिस किलियन को भी ऐसी ही भ्रामक काल्स की गयीं। किलियन ने कहा, मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि फोन से वोट करने जैसी वाली कोई चीज चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है।मुझे तो इस तरह की जानकारी है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो मतदान के लिए केंद्रों तक नही जा सकते जैसे कि बुर्जुग लोग और विकलांग ।ऐसे लोग इस तरह की भ्रामक काल्स के जाल में फंस सकते हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:19 PM
सुपर 30 के मेधावी छात्र को स्कॉलरशिप देगा टोक्यो विश्वविद्यालय

पटना। जापान का टोक्यो विश्वविद्यालय जापानी कंपनी को-आपरेटिव ग्रोसर चेन (सीजीसी) के सहयोग से अपने देश में भारतीय विद्यार्थियों के अध्ययन को बढ़ावा देने के क्रम में गरीब बच्चों को आईआईटी जेईई की परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था सुपर 30 के कम से कम एक मेधावी बच्चे को अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। टोक्यो विश्वविद्यालय ने अपने यहां भारतीय विद्यार्थियों के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु में एक कार्यालय शुरू किया है। विश्वविद्यालय की इस शाखा के निदेशक हिरोशी योसिनो ने पटना में गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार से मुलाकात की और संस्था के कम से कम एक मेधावी विद्यार्थी को जापान में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था पर एक समझौता किया। योसिनो ने कहा कि जापान सरकार के ग्लोबल 30 कार्यक्रम के तहत मैं भारतीय विद्यार्थियों को टोक्यो विश्वविद्यालय में अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए अभियान पर निकला हूं। इसी क्रम में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार से मिलने आया हूं, जिनका नाम जापान में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सुपर 30 के कम से कम एक मेधावी विद्यार्थी को टोक्यो विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष 30 हजार डॉलर की छात्रवृत्ति देगा। स्कॉलरशिप की राशि सुपर मार्केट चेन का संचालन करने वाली सीजीसी कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। योसिनो ने कहा कि एक गरीब और मेधावी बच्चे को अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृत्ति देकर उसे भारत के विद्यार्थी समुदाय के बीच एंबेसेडर के रूप में स्थापित करना मकसद है, ताकि उससे प्रेरणा पाकर अधिक से अधिक भारतीय विद्यार्थी अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बदले जापान के विश्वविद्यालयों की ओर अध्ययन के लिए अपना रुख करें। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थी का चयन अक्टूबर 2013 में किया जाएगा। साइंस एवं टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों से आवेदन मंगाए जाएंगे और साक्षात्कार के बाद सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का चयन होगा। योसिनो ने कहा कि जापान के राष्ट्रीय टेलीविजन प्रसारणकर्ता ‘एनएचके’ ने आनंद पर एक कार्यक्रम ‘इंडिया इन शाक’ प्रसारित किया था, जिससे प्रभावित होकर वह आनंद के पास आए हैं। इसके अलावा पूर्व मिस जापान और अभिनेत्री नोरिका फुजीवारा ने भी उनकी तारीफ की है। गरीब और मेधावी बच्चों की मदद कर वह आईआईटी जैसी संस्था के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा तैयार करते हैं। अब तक 300 बच्चों को आनंद के दिशा निर्देश के कारण आईआईटी में दाखिला मिल चुका है। आनंद ने कहा कि सुपर 30 से यदि किसी भी छात्र का चयन टोक्यो विश्वविद्यालय के लिए होता है उन्हें काफी प्रसन्नता होगी। संस्था द्वारा उस गरीब और मेधावी विद्यार्थी को दाखिले आदि के लिए पूरी मदद दी जाएगी। आनंद ने कहा कि सुपर 30 में से किसी के जापान में पढ़कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इंजीनियर, प्रोफेसर या वैज्ञानिक बनने से बिहार के साथ-साथ देश का नाम ऊंचा होगा। यह पहला मौका होगा जब हमारे विद्यार्थियों के लिए विदेशों में अध्ययन के नए रास्ते खुलेंगे। निदेशक ने कहा कि ‘ग्लोबल 30’ कार्यक्रम जापान के 13 विश्वविद्यालयों का समूह है, जिसका मकसद जापान में पढ़ रहे विदेशी छात्रों की वर्तमान संख्या 1.4 लाख से बढ़ाकर 2020 तक तीन लाख करना है। इसमें सात सरकारी विश्वविद्यालय शामिल हैं। जापान के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों में से 75 प्रतिशत चीन और कोरिया से आते हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश चाहता है कि भारत से भी श्रेष्ठ प्रतिभाएं जापान में पढ़ने आएं। वर्तमान में भारतीय विद्यार्थियों की संख्या जापान में 600 है। भारतीय विद्यार्थी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) की तरह जापान को अपनी प्राथमिकता की सूची में शामिल करें। निदेशक ने कहा कि यह वर्ष भारत और जापान के राजनयिक सम्बंधों का 60वां वर्ष है। ऐसे में विद्यार्थियों के बीच जापान में अध्ययन को बढ़ावा देना इस सम्बंध को प्रगाढ़ करेगा। गरीब और मेधावी बच्चों के लिए आनंद ने सुपर 30 की स्थापना 2002 में की थी। तब से अच्छी-खासी संख्या में बच्चे आईआईटी की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर रहे हैं। अपने प्रदर्शन के लिए इस संस्था ने वैश्विक ख्याति अर्जित की है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:21 PM
जनता के प्रति जवाबदेह हो शासन व्यवस्था : नारायणसामी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने शासन व्यवस्था को पारदर्शी और जनता के प्रति जवाबदेह बनाने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि शासन का सीधा सम्बंध नागरिकों से होता है, लिहाजा उसकी किसी भी प्रणाली, नीति या तंत्र की सफलता के लिए उसे पारदर्शी, जनता की भागीदारी पर आधारित और जवाबदेह होना चाहिए। नारायणसामी यहां राष्ट्रमंडल लोक प्रशासन एवं प्रबंधन संघ (सीएपीएएम) के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने सीएपीएएम की विचारधारा को महात्मा गांधी के दर्शन से प्रभावित बताया। उन्होंने राष्ट्रमंडल के अन्य देशों के साथ भारत के सम्बंधों का जिक्र करते हुए कहा कि ये साझा ऐतिहासिक मूल्यों पर आधारित हैं। नारायणसामी ने सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों को भारत में शासन को जनता के प्रति अधिक जवाबदेह बनाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इस सम्बंध में उन्होंने प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट और सूचना अधिकार कानून को लागू किए जाने का जिक्र किया। तीन दिवसीय यह सम्मेलन ‘भविष्य के लिए उपयोगी लोक सेवा’ पर केन्द्रित है। इसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, नामीबिया, श्रीलंका, कैमरून, जिब्राल्टर, नाइजीरिया, मोजम्बीक, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडा के मंत्री और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:21 PM
खुर्शीद के खिलाफ सिर्फ आरोपों के आधार पर कार्रवाई नहीं : नारायणसामी

नई दिल्ली। अपने वरिष्ठ मंत्रिमंडल सहयोगी का समर्थन करते हुए नारायणसामी ने कहा है कि विधि मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ केवल इन आरोपों के आधार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है कि उनकी अध्यक्षता वाले एनजीओ में कोष का दुरुपयोग किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से खुर्शीद और उनकी पत्नी द्वारा संचालित जाकिर हुसैन ट्रस्ट से जुड़े आरोपों की जांच किए जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। नारायणसामी ने कहा कि ट्रस्ट की सीईओ लुई खुर्शीद स्वयं उत्तर प्रदेश सरकार से इन आरोपों की जांच करने को कह चुकी हैं। जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक कोई निष्कर्ष निकालना गलत होगा। उन्होंने यहां एक सम्मेलन से इतर कहा कि सिर्फ आरोप लगाए गए हैं, इस आधार पर मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। यह पूरी तरह से गैर जरूरी है। गौरतलब है कि इस मामले में खुर्शीद को अरविंद केजरीवाल के हमलों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीवी पर एक स्टिंग आपरेशन में उनसे जुड़े एनजीओ की ओर से असक्त लोगों को उपकरण प्रदान करने से सम्बंधित कोष के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए थे। नारायणसामी तीन दिवसीय राष्ट्रमंडल लोक प्रशासन एवं प्रबंधन संघ (सीएपीएएम) के सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:22 PM
म्यामां के दो और जिलों में मुस्लिम-बौद्ध झड़प

यंगून। पश्चिमी म्यामां में मुस्लिम समुदाय और बौद्धों के बीच चल रही झड़प और दो नए जिलों में फैल गई है। अधिकारी इस दौरान घरों में लगाई गई आग बुझाने में लगे हुए हैं। राखिन राज्य के प्रवक्ता म्यो थांत ने कहा कि रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय और जातीय राखिन बौद्धों के बीच रविवार को अन्य क्षेत्रों में फैली हिंसा क्याउकफ्यू और मेबोन टाउनशिप में भी फैल गई है। इस वर्ष मई के अंत में मुस्लिम समुदाय के तीन लोगों द्वारा बौद्ध महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की कथित घटना के बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसा का दौर शुरू हुआ था। हालांकि उन घटनाओं के बाद हिंसा काफी कम हुई, लेकिन दोनों समुदायों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ था। म्यो थांत ने कहा कि घर जल रहे हैं और दोनों समुदायों के बीच झड़पें जारी हैं। सबसे महत्वपूर्ण कार्य आग बुझाना है। हम स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:22 PM
मास्को दिवस का आयोजन करेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी विकास निगम लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) राजधानी में 26 से 29 अक्टूबर तक ‘मास्को दिवस’ का आयोजन करने जा रहा है। डीएसआईआईडीसी के अनुसार, इस दौरान अनेक सांस्कृतिक, व्यापारिक, साहित्यिक और फैशन सम्बंधी आयोजन किए जाएंगे। डीएसआईआईडीसी के प्रवक्ता के अनुसार, 26 अक्टूबर को एक बिजनेस फोरम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत और रूस के जाने-माने उद्यमी आपसी सहयोग बढ़ाने के लिहाज से बातचीत करेंगे। जाने-माने रूसी डिजाइनर वेलेंतिन युदाश्किन द्वारा 28 अक्टूबर को एक फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें रूस के फैशन की झलक दिखाई देगी। भारत और रूस के सम्बंध रणनीतिक साझेदारी वाले हैं, जिनमें आपसी विश्वास और परस्पर लाभ पहुंचाने की विशेषताएं हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 2002 में रूस का दौरा किया था और दोनों देशों के बीच समान हितों के क्षेत्रों में आपसी और मित्रवत सहयोग के लिए मास्को के मेयर के साथ सहमति की थी। बिजनेस फोरम के दौरान दिल्ली के उद्योग मंत्री हारून यूसुफ और मास्को से प्रतिनिधि के तौर पर चेरेमिन सर्जेई मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:25 PM
साई की शैली में नाचे बान की मून

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19030&stc=1&d=1351099501

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अपने व्यक्तित्व का एक अनछुआ पक्ष लोगों को दिखाया और ‘गंगनाम स्टाइल’ में नृत्य पेश करने की कोशिश की। गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया के मशहूर पॉप गायक साई ने ‘गंगनाम स्टाइल’ गाना गाया है और इसके साथ घुड़सवारी शैली का आकर्षक नृत्य भी पेश किया है। जुलाई में आया यह गीत यू ट्यूब पर काफी चर्चित हुआ है। हालांकि बान की मून ने यह भी कहा कि वह इस तरह का नृत्य पेश करने में थोड़े घबराए हुए थे। साई उनसे बातचीत के लिए संयुक्त राष्ट्र पहुंचे हुए थे। बान ने कहा कि उन्हें साई से ईर्ष्या हो रही है, क्योंकि कुछ दिन पहले किसी ने उनसे कहा कि वह सबसे चर्चित कोरियाई थे, लेकिन वह अब नहीं रहे।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:30 PM
अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सीनेट उम्मीदवार का विरोध

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19031&stc=1&d=1351099813

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट के रिपब्लिकन उम्मीदवार रिचर्ड मर्डोक ने दुष्कर्म से जुड़ी एक अनुचित टिप्पणी करके लोगों में विवाद खड़ा कर दिया। गर्भपात का विरोध करते हुए रिचर्ड ने कहा था कि दुष्कर्मकी वजह से ठहरने वाले गर्भ ‘भगवान की इच्छा’ के समान हैं। राष्ट्रपति चुनाव अभियान के अंतिम समय में एक बड़ा विवाद बन सकने वाले रिचर्ड के इन बयानों की डेमोक्रेटों ने तुरंत निंदा की। इस चुनाव अभियान में महिला मतदाताओं को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीनेट डिबेट में बोलते हुए रिचर्ड ने कहा था कि वे मानते हैं कि गर्भाधान से जिंदगी की शुरुआत होती है और मां के जीवन को खतरे की स्थिति के अलावा वे हर सूरत में गर्भपात के खिलाफ हैं। रिचर्ड ने कहा कि मैं एक लंबे समय से अपने आप से संघर्ष करता रहा हूं, लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि जीवन तो ईश्वर का तोहफा है। मुझे लगता है कि जब जीवन की शुरुआत दुष्कर्म जैसी भयावह घटना से होती है तो यह ईश्वर की इच्छा है। इंडियाना डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख डेन पार्कर ने तुरंत ही प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया कि जीवन से प्रेम करने वाले कैथोलिक होने के नाते मैं हैरान और शर्मिंदा हूं कि रिचर्ड मर्डोक दुराचार में ईश्वर की इच्छा जैसी बात पर यकीन रखते हैं। दुष्कर्म पीड़ित बहुत ही हिंसक कृत्य के शिकार होते हैं और हमारे ईश्वर इतने हिंसक नहीं हैं। क्या हमें अब भी और सबूत चाहिए कि मर्डोक एक कट्टरपंथी हैं जिन्हें इंडियाना के लोगों से कोई लगाव नहीं है। इस बयान से उपजे विवाद का फायदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को मिल सकता है जो लगातार अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को महिलाओं के प्रति कट्टर विचार रखने का दोषी ठहराते रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:31 PM
राजनीतिक दलों को मिलने वाले धन की अनिवार्य आडिट हो : कुरैशी
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया सुझाव, राजनीतिक दलों को आरटीआई के तहत लाने का भी किया समर्थन

नई दिल्ली। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने राजनीतिक दलों को मिलने वाले धन तथा अनुदान की सालाना अनिवार्य आडिट का सुझाव दिया है। कुरैशी ने यहां कहा कि हम चाहते हैं कि राजनीतिक दलों को मिलने वाला सारा धन पारदर्शी व जांचा गया हो। किसी स्वतंत्र अंकेक्षक से सालाना अनिवार्य आडिट होनी चाहिए। इस अंकेक्षक का चुनाव, आयोग के सुझाए गए पैनल से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की आडिट की रपट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। हर कोई यह देख सकेगा कि धन कहां से आ रहा है। क्या राजनीतिक दल कंपनियों से धन पाते हैं और महीने या दो महीने में उनका पक्ष लेते हैं? लोग यह सब जानक सकेंगे। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने यहां कामनवेल्थ एसोसिएशन फोर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट के सम्मेलन के अवसर पर सभी राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के दायरे में लाने का भी समर्थन किया। कुरैशी ने राजनीतिक दलों को मिलने वाले धन पर निगरानी के लिए प्रणाली का समर्थन करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों को मिलने वाले धन में और अधिक पारदर्शिता लाने को लेकर विचार-विमर्श किया था। इसके अलावा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने पर भी चर्चा की गई थी। कुरैशी ने यहां कामनवेल्थ एसोसिएशन फोर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट के सम्मेलन के अवसर पर सभी राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के दायरे में लाने का भी समर्थन किया।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:33 PM
पंजाब में व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो नहीं आएंगे प्रवासी
ब्रिटिश मेयर ने तीसरी पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए व्यवस्थाएं सुधारने का दिया सुझाव

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19032&stc=1&d=1351099976

जालंधर। पंजाब में कानून व्यवस्था को खराब करार देते हुए ब्रिटेन के एक शहर के भारतीय मूल के महापौर ने कहा है कि सूबे में जब तक कानून व्यवस्था नहीं सुधरेगी तब तक कोई प्रवासी यहां निवेश के लिए नहीं आएगा। स्थिति अगर ऐसी ही रही तो प्रवासी भारतीयों की तीसरी पीढ़ी यहां नहीं आएगी। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के निकट हंसलो शहर के भारतीय मूल के महापौर प्रीतम सिंह ग्रेवाल ने यहां कहा कि पंजाब में निवेश के लिए माहौल नहीं है। कानून व्यवस्था खराब है। प्रवासी भारतीयों की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है। मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले के किला रायपुर के रहने वाले ग्रेवाल ने कहा कि खराब कानून व्यवस्था ही सबसे बड़ा कारण है, जिससे प्रवासी भारतीय खास कर पंजाब के लोग चाह कर भी यहां निवेश करने से बचते हैं। निजी दौरे पर आए ग्रेवाल ने कहा कि जब सूबे से हमारे आर्थिक रिश्ते ही नहीं रहेंगे या हमारी संपत्तियों पर कब्जे हो जाएंगे तो विदेशों में बसे पंजाबियों की तीसरी पढ़ी यहां कतई नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सूबे की आर्थिक व्यवस्था को और सुधारने तथा मजबूत करने के उद्देश्य से प्रवासियों के निवेश को आकर्षित करने के लिए यहां अनुकूल माहौल तैयार करना होगा तभी निवेश हो सकेगा और जब निवेश होगा तो प्रवासियों की तीसरी पीढ़ी यहां आएगी।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:36 PM
कलाम आईआईटी जिमखाना के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे

कानपुर। आईआईटी कानपुर की स्टूडेंट जिमखाना के स्वर्ण जयंती समारोह में गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम शामिल होंगे। आईआईटी के कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. आर. के. सचान ने बताया कि छात्रों के जिमखाना में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के आने का कार्यक्रम है। वह शाम पांच बजे आईआईटी परिसर पहुंचेंगे। कलाम यहां करीब डेढ़ घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान वह जिमखाना के कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा उसके बाद एयरो स्पेस इंजीनियरिंग विभाग की कार्यशाला में शामिल होंगे तथा संस्थान के छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति कलाम के समारोह में भाग लेने से छात्र छात्राओं में काफी उत्साह है और संस्थान में कलाम के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:36 PM
जालसाजी मामले का आरोपी पूर्व बैंक अधिकारी लापता
अदालत ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जालसाजी और धोखाधड़ी के 15 साल पुराने एक मामले में एक लापता बैंक अधिकारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले सीबीआई ने अदालत को बताया कि पूर्व बैंक प्रबंधक का पता नहीं चल सका है। सीबीआई की विशेष न्यायाधीश अनु मल्होत्रा ने ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स के पूर्व मुख्य प्रबंधक एस. एस. वाधवा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। आरोप है कि वाधवा ने वर्ष 1993, 96 में अपने कार्यकाल के दौरान एन. के. अरोरा नामक व्यक्ति को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने की साजिश रची, जिससे बैंक को नुकसान हुआ। सीबीआई ने वर्ष 1997 में मामला दर्ज किया और वाधवा, अरोरा तथा आठ अन्य के नाम आरोपी के तौर पर बताया। वाधवा जमानत पर रिहा हैं। मामले में जब अभियोजन पक्ष की गवाही शुरू हुई तो वाधवा ने अदालत में पेश होना बंद कर दिया जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। वाधवा इस साल 22 फरवरी को हुई सुनवाई में पेश हुए। फिर सुनवाई 29 फरवरी तक स्थगित कर दी गई। 29 फरवरी की सुनवाई में वह पेश नहीं हुए, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। सीबीआई और वाधवा की जमानत लेने वाले कुलबीर सिंह चावला को आदेश दिया गया कि वह 14 मार्च को अदालत में वाधवा को पेश करें। बहरहाल, सीबीआई ने 14 मार्च को न्यायाधीश को सूचित किया कि अदालत के रिकॉर्ड में दर्ज पते पर वाधवा नहीं रहते। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। जांच अधिकारी ने 24 अप्रेल को अदालत को सूचित किया कि गैर जमानती वारंट को तामील नहीं किया जा सका, क्योंकि वाधवा कहां है यह पता नहीं चल पाया। एजेंसी ने कहा कि वाधवा सरिता विहार में अपने पुत्र के साथ रहते थे। लेकिन दो माह पहले पुत्र से झगड़े के बाद वह घर छोड़ कर चले गए। उनका पता लगाने की बार बार कोशिश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:37 PM
याकूजा स्कैंडल के बाद नए मंत्री की नियुक्ति

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19033&stc=1&d=1351100247

टोक्यो। जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा ने माकोती ताकी को नया न्याय मंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले कीशू तनाका को संगठित आपराधिक गिरोह याकूजा से अपने पूर्व सम्बंधों के विरोध के चलते इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सरकार ने घोषणा की कि अब ताकी को वापस उनका पुराना जिम्मा सौंप दिया गया है। मंत्रिमंडल के मुख्य सचिव ओसामू फूजीमुरा ने कहा कि पूर्व न्यायमंत्री ताकी के पास न्याय प्रशासन की पूरी समझ है। 74 वर्षीय ताकी एक प्रशासनिक अधिकारी हैं। पिछले कार्यकाल के दौरान वह काफी कम चर्चित थे, लेकिन लापरवाही से वाहन चलाने के लिए जापान के कानून पर एतराज जताकर उन्होंने काफी सराहना हासिल की थी। तनाका ने कुछ दिन अस्पताल में बिताने के बाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया। हालांकि उनका इस्तीफा तब आया, जब उन पर संगठित अपराध गिरोह याकूजा से सम्बंध स्वीकारने का दबाव डाला गया। तनाका एक सप्ताह तक इस बात पर जोर देते रहे कि वे इस मुद्दे की वजह से हार नहीं मानेंगे, लेकिन चौतरफा दबाव के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ा। पदग्रहण के महज तीन सप्ताह बाद उनके इस्तीफे ने पहले से ही दबावों से घिरे नोडा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नोडा पर आरोप है कि उन्होंने अलोकप्रिय कर वृद्धि के लिए विपक्षी समर्थन हासिल करने के लिए जल्दी चुनाव करवाने का वादा किया था।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:38 PM
बगावत का दाग धोने को बटालियन समाप्त करेगा बांग्लादेश

ढाका। बांग्लादेश में वर्ष 2009 में वहां के सीमा सुरक्षा बल में भड़की बगावत के दाग को धोने और उससे उबरने की कोशिश के तहत विद्रोह में शामिल बल की अंतिम बटालियन को समाप्त करने का फैसला किया गया है। अर्द्धसैनिक बल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल अनवर हुसैन ने बताया कि बगावत में शामिल तीन बटालियनों को पहले ही समाप्त किया जा चुका है और प्रक्रिया पूरी करने के तहत चौथे नंबर की 44 बटालियन को अगले महीने की शुरुआत में हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24वीं, 13वीं, 36वीं और 44वीं बटालियन समाप्त करने के बाद सीमा बलों की ताकत फिर से बढ़ाने के लिए लगभग 10,000 सैनिकों की भर्ती के साथ ही चार नई बटालियन बनाई गई हैं। उक्त सभी चार बटालियन अर्द्धसैनिक बल के पिलखाना मुख्यालय में तैनात थीं, जहां विद्रोह भड़कने के बाद 57 सैन्य अधिकारियों समेत 74 लोग मारे गए थे। बीजीबी के प्रमुख की टिप्पणी से पहले इस सप्ताह की शुरुआत में बागी सैनिकों के खिलाफ बीडीआर अधिनियम के तहत आंतरिक सुनवाई पूरी कर ली गई। हालांकि मुख्य संदिग्धों और बगावत की साजिश रचने वालों के खिलाफ सिविल सत्र न्यायाधीश की अदालत में देश की दंड संहिता के तहत मुकदमा अभी चल रहा है। पूरे देश में बीजीबी की 57 इकाइयों से सम्बंध रखने वाले कुल 6,011 विद्रोही सैनिकों पर बीडीआर कानून के तहत 11 विशेष अर्द्धसैनिक अदालतों में मुकदमा चलाया गया। इस कानून के तहत उक्त मामले में अधिकतम सात साल की कैद का प्रावधान है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:39 PM
गडकरी पर लगे आरोपों पर संघ मौन
पार्टी का अंदरूनी मामला बताया, मीडिया के सामने नहीं आए गडकरी

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। नागपुर में विजया दशमी उत्सव के मौके पर स्वयंसेवकों को संबोधित करने के बाद संघ प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि मैं अपने भाषण में भ्रष्टाचार पर पहले ही बात कर चुका हूं और यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य से बात कर सकते हैं। वैद्य ने कहा कि गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप केवल मीडिया में ही हैं। मीडिया ट्रायल चल रहा है और सम्बंधित व्यक्ति (गडकरी) पार्टी के समक्ष अपने विचार रखेंगे। संघ के गणवेश में समारोह में शामिल हुए गडकरी मीडिया से बातचीत किए बिना कार्यक्रम स्थल से निकल गए। खबरों में गडकरी द्वारा संचालित कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड में धन के स्रोत पर सवाल खड़े किए गए हैं। मीडिया की छानबीन में दावा किया गया है कि कंपनी को आइडियल रोड बिल्डर्स (आईआरबी) नामक समूह ने बड़ा कर्ज दिया था, जिसे 1995 से 1999 के बीच निर्माण कार्यों के ठेके दिए गए। इस दौरान गडकरी महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री थे। गडकरी ने आरोपों का खंडन करते हुए खुद को तथा अपनी कंपनियों को किसी भी जांच के लिए तैयार बताया है। इससे पहले भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि संघ चरित्र निर्माण के अपने काम पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है और लोगों को व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत के बारे में जागरुक रहना चाहिए। भ्रष्टाचार के बारे में हैरान करने वाले खुलासे अब तक बंद नहीं हुए हैं। भ्रष्ट लोगों को सजा देने के लिए विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के लिए और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने वाले कड़े कानून लाने के लिए अनेक छोटे बड़े आंदोलन चल रहे हैं। भागवत ने 1922 में ‘यंग इंडिया’ के संस्करण में महात्मा गांधी द्वारा बताई गईं ‘सात सामाजिक बुराइयों’ का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सारी जिम्मेदारी नेताओं, सरकार और प्रशासन पर डालकर बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि इन सात सामाजिक बुराइयों में बिना सिद्धांतों के राजनीति, बिना परिश्रम के धन, बिना विवेक के आनंद, बिना चरित्र के ज्ञान, बिना नैतिकता के व्यापार, बिना मानवता के विज्ञान और बिना बलिदान के पूजा हैं।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:40 PM
भारत-चीन बनें अभिन्न रणनीतिक साझेदार
चीन के सरकारी मीडिया ने बुलंद किया पुराना नारा

बीजिंग। भारत और साम्यवादी देश के बीच वर्ष 1962 में हुए युद्ध के 50 बरस पूरे हो चुके हैं और इस युद्ध से मिले घावों को भुला कर उन्हें ‘अभिन्न रणनीतिक साझेदार’ बनना चाहिए तथा द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक नई शुरुआत करनी चाहिए। चीन के सरकारी मीडिया ने ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक लेख में यह बात कही गई है। लेख में आगे कहा है कि प्रख्यात भारतीय कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर चीन को ‘ब्रदर कंट्री’ कहते थे। जवाहरलाल नेहरू ने लोगों को ‘हिन्दी-चीनी भाई-भाई’ गाने को प्रेरित किया था। दुर्भाग्यवश, 1962 के युद्ध से दोनों देशों के दोस्ताना सम्बंध गहरे तक प्रभावित हुए और दशकों बाद भी उनमें पहले जैसी बात नहीं आई। दोनों देशों के मैत्री सम्बंधों के लिए बेहद सावधानी की जरूरत है, लेकिन एक बार सम्बंध खराब होने के बाद उनकी बहाली के लिए बहुत समय और ऊर्जा लगती है। इस साल न सिर्फ भारत-चीन युद्ध के 50 बरस पूरे हुए हैं, बल्कि यह साल ‘चीन-भारत मैत्री एवं सहयोग वर्ष’ के तौर पर भी मनाया जा रहा है। अखबार के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन-भारत मैत्री एवं सहयोग वर्ष को ‘स्पष्ट संदेश देने वाला कदम’ करार देते हुए कहा है कि दोनों देश ऐतिहासिक टकराव की वजह से मिले गहरे घावों को छिपाना चाहेंगे। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि इतिहास के स्याह पन्नों तथा चीन और भारत के बीच विकास में अंतर के बावजूद दोनों देशों के पास समृद्ध संस्कृति एवं राजनयिक कौशल है। नई उभरती अर्थव्यवस्था के तौर पर दोनों देश वैश्विक व्यवस्था, आर्थिक घटनाक्रम और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर मिलता-जुलता रुख रखते हैं। ग्लोबल टाइम्स में साफ कहा गया है कि भारत और चीन को अभिन्न रणनीतिक साझेदार बनना चाहिए। लेख में विस्तार से यह भी बताया गया है कि बौद्ध धर्म के आगमन के साथ ही भारत किस तरह चीन पर सदियों से अपना प्रभाव डालता रहा और बौद्ध धर्म ने चीन के एकीकरण में कैसे योगदान दिया। अखबार के अनुसार, चीन और भारत दोनों की सभ्यता का उदय हिमालय और किंघई तिब्बती पठार से हुआ। हजारों साल पहले हुए ऐतिहासिक परिवर्तन के दौरान उनमें कोई टकराव नहीं हुआ। बौद्ध भिक्षुओं के जरिए प्राचीन भारतीय संस्कृति चीन पहुंची। हान वंश (206 ईसा पूर्व से 220 ईस्वी तक) के बाद चीन पर विघटन का खतरा था। बौद्ध धर्म ने चीन को एकीकरण में गहन योगदान दिया। आज अगर भारतीय अपने सांस्कृतिक अतीत को जानना चाहते हैं तो उन्हें दस्तावेजों के लिए चीन आना पड़ता है। चीन और भारत दोनों ही वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में उभरती अर्थव्यवस्था हैं और उन्हें बाहरी दुनिया से चुनौतियां मिल रही हैं। दोनों देशों की आबादी विश्व जनसंख्या में 40 फीसदी हिस्सा रखती है। उनकी समृद्धि से निश्चित रूप से पूरी दुनिया को लाभ होगा। ग्लोबल टाइम्स ने आगे लिखा है कि सीमा विवाद, ऐतिहासिक समस्याएं और व्यापार सम्बंधी टकराव तो चीन-भारत सम्बंध के बहुत ही छोटे हिस्से हैं। 1962 के युद्ध के 50 बरस पूरे हो चुके हैं और इस मौके को दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए ‘शुरुआती बिन्दु’ मानना चाहिए।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:41 PM
कैंसर रोगी ने नर्सिंग होम में लगा दी आग

ताइपे। ताइवान के एक नर्सिंग होम में कैंसर का उपचार करा रहे एक रोगी ने अपनी बीमारी से तंग आकर वहां आग लगा दी, जिसमें 12 अन्य रोगियों की मौत हो गई। मारे गए अधिकतर रोगी बिस्तर पर थे और बचने के लिए भाग नहीं सकते थे। टीवी पर प्रसारित वीडियो में नर्सों को रोगियों को बचाने की पूरी कोशिश करते और उनके बिस्तरों को पास के गलियारों में ले जाते दिखाया गया है। दक्षिणी शहर ताइनान के सिनयिंग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित इस नर्सिंग होम में यह हादसा हुआ। अभियोजक सेंग चाओ काई ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से लगे कैमरों के फुटेज में देखा जा सकता है कि एक अर्द्धनग्न रोगी आग से बचने के प्रयास में भाग रहा है और पुलिस ने बाद में उसे बचाया। उन्होंने कहा कि लिन ची सिउंग ने कबूल किया कि वह अपनी लंबी बीमारी से परेशान हो गया था और उसने आग लगा दी। 67 साल के लिन पर औपचारिक मामला दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में लिया गया। अस्पताल के अधिकारी साई मिंग शीह ने कहा कि आग को करीब 40 मिनट बाद बुझाया जा सका और बचावकर्मियों ने 100 से अधिक रोगियों को सुरक्षित तरीके से बचा लिया। 60 लोग घायल हो गए। साई ने कहा कि धुएं के कारण दम घुटने से कुछ रोगियों की मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:42 PM
भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में उद्योगपति ने पांच करोड़ का चढ़ाया चढ़ावा

तिरूपति। उत्तर प्रदेश के एक उद्योगपति ने बुधवार को तिरूमाला के नजदीक पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पांच करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि उत्तर भारत में भगवान बालाजी के नाम से जाने जाने वाले इष्ट देवता भगवान वेंकटेश्वर की उद्योगपति ने पूजा-अर्चना की और बाद में तिरूमाला तिरूपति देवथानम के अधिकारियों को पांच करोड़ रुपए का एक डिमांड ड्राफ्ट भेंट किया। यह अधिकारी मंदिर प्रबंधन का काम देखते हैं। उन्होंने बताया कि भक्त नोएडा का रहने वाला है और उसने अपना नाम नहीं बताने का अनुरोध किया है। वर्ष 2010 में भी उन्होंने इतनी ही राशि का चढ़ावा चढ़ाया था।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:44 PM
विकास के मुद्दे पर मोदी की अकड़ हुई ढीली
कांग्रेस नेता ने दी हिन्दुत्व छोड़ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास के मुद्दे पर अकड़ ढीली हो गई है। राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के स्टार प्रचारक में शामिल मसूद ने मोदी को चुनौती दी कि वह राज्य विधानसभा चुनाव हिन्दू-मुसलमान के मुद्दे पर नहीं विकास के मुद्दे पर लड़कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 के बाद पहली बार मोदी की गर्दन झुक रही है और अकड़ ढीली हो गई है। इसबार वह चुनाव से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय भी गए तथा पार्टी उच्चकमान के निर्देशानुसार नवयुवकों को टिकट देना भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मोदी का यह झुकाव उनके लड़खड़ाते पैरों को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि हालांकि भारतीय जनता पार्टी मोदी को धर्मनिरपेक्ष बताने की कोशिश कर रही है पर वह चुनाव को हिन्दू-मुसलमान का गणित लगाकर देख रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें वर्ष 2002 का जनमत संग्रह नहीं मिलेगा और पराजय का मुंह देखना पड़ेगा। मसूद ने कहा कि आम जनता में यह भ्रम फैलाया गया है कि गुजरात का विकास मोदी ने ही किया है, जबकि वास्तविकता यह है कि पूर्व कांग्रेसी राज्य सरकारों ने प्रदेश का सर्वांगीण विकास कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने अमीर को और अमीर तथा गरीब को और गरीब बना दिया है। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार गुजरात में 65 प्रतिशत आदिवासी, 55 प्रतिशत महिलाएं और 41 प्रतिशत सामान्य लोग कुपोषण का शिकार हैं। इसके अलावा राज्य में बेरोजगारी भी बढ़ी है। बस, कुछ उद्योग जरूर लगे हैं। इसलिए यह कहना गलत है कि मोदी ने ही गुजरात को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। यह कहें जाने पर कि ब्रिटेन और अमेरिका का भी झुकाव अब मोदी की ओर हुआ है, मसूद ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, ईरान की तेल सप्लाई, गुटनिरपेक्ष देशों का प्रभाव आदि अनेक ऐसे कारण हैं जो इसके पीछे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने पर मोदी को पता चल जाएगा कि राज्य की जनता और देश विदेश में उनकी कितनी लोकप्रियता है।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:47 PM
वाघा सीमा पर रोज पाकिस्तानी ध्वज फहराने वाले
‘अंकल पाकिस्तान’ का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19034&stc=1&d=1351100827

लाहौर। भारत-पाकिस्तान की सीमा को बंद करते वक्त रोज होने वाले समारोह के दौरान 10 वर्षों तक पाकिस्तान की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले ‘अंकल पाकिस्तान’ की मृत्यु हो गई है । वाघा सीमा पर रोज शाम में होने वाले इस सैन्य समारोह में पिछले एक दशक तक मेहर दीन ने अपने देश के लोगों को इस समारोह के दौरान उत्साहित किया है । मेहर दीन को ‘अंकल पाकिस्तान’ के नाम से जाना जाता है । वाघा सीमा पर हमेशा हरा-सफेद कपड़े पहने दीन पहचान बन गए थे। उनकी 90 वर्ष की अवस्था में रविवार को मृत्यु हो गई । पाकिस्तानी रेंजर्स दीन को परिवहन का साधन और 14,000 हजार पाकिस्तानी रुपए देते थे।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:49 PM
मंदिर बोर्ड कानून में संशोधन को लेकर केरल सरकार पर बरसी माकपा

तिरूवनंतपुरम। माकपा ने आज केरल सरकार के उस फैसले को ‘असंवैधानिक’ करार दिया जिसमें हिंदू विधायकों के लिये इस बात की घोषणा करने को अनिवार्य बताया गया है कि उनकी ‘भगवान में आस्था’ है ताकि वे मंदिर बोर्डो के नामितों के लिये मतदान कर सके । वर्तमान नियमों के तहत हिंदू विधायक तीन देवासम बोर्डो (त्रावनकोर, कोचिन और मालाबार) में से प्रत्येक में एक सदस्य नामित कर सकते हैं जो राज्यभर में मंदिरों का प्रबंधन करता है । राज्य कैबिनेट बाकी के बचे हुये दो अन्य सदस्यों की नियुक्ति करता है । राज्य कैबिनेट ने सोमवार को तीनों बोर्डो के कानूनों में संशोधन के लिये प्रस्तावित अध्यादेश का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा था ।

Dark Saint Alaick
24-10-2012, 10:54 PM
कैम्पबेल जयपुर में मनाएंगी अपने प्रेमी के जन्मदिन का उत्सव

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19035&stc=1&d=1351101237

न्यूयॉर्क। सुपर मॉडल नाओमी कैम्पबेल अपने अरबपति प्रेमी ब्लादीमिर डोरोनिन के 50 वें जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान के जयपुर में भारतीय तरीके के शानदार जश्न की तैयारी कर रही हैं । ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, चार नवंबर से शुरू हो रहा यह चार दिवसीय जश्न ऐतिहासिक स्थानों समेत अन्य कई जगहों पर होगा । इसमें लंदन, मास्को और न्यूयॉर्क से दोनों के मित्र आने वाले हैं । सूत्रों ने कहा, ‘नाओमी बहुत सारे लोगों को भारत ले कर जा रही हैं और सारा खर्च उठा रही हैं ।’ नाओमी के प्रेमी का जन्मदिन सात नवंबर को है ।

Dark Saint Alaick
25-10-2012, 12:09 AM
भ्रष्टाचार निरोधक वैश्विक कार्यबल का नेतृत्व करेंगे प्रदीप कुमार

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) प्रदीप कुमार काले धन पर लगाम लगाने में वैश्विक सहयोग बढ़ाने और भ्रष्टाचार निरोधक उपायों के वास्ते एक ज्ञान प्रबंधन प्रणाली की योजना बनाने के लिए 10 सदस्यीय वैश्विक कार्यबल का नेतृत्व करेंगे। कुमार ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग को वैश्विक कार्यबल का नेतृत्व करने और ज्ञान प्रबंधन प्रणाली तैयार करने के लिए चुना गया है। यह अपने आप में पहला कार्यबल होगा जो भ्रष्टाचार निरोधक उपायों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने और अवैध प्रक्रियाओं पर लगाम लगाने में मदद करेगा। प्रबंधन प्रणाली पूरे विश्व में भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकारियों और हिस्सेदारों के बीच भ्रष्टाचार निरोधक संगठनों, प्रणालियों, प्रक्रियाओं, चलन और अनुभवों के बारे में सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुविधा प्रदान करेगी। केंद्रीय सतर्कता आयोग को कार्यबल का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय हाल में इंटरनेशनल एसोसिएशन आॅफ एंटी करप्शन अथॉरिटीज (आईएएसीए) की ओर से किया गया। आईएएसीए भारत सहित 300 सदस्यों का एक गैर राजनीतिक भ्रष्टाचार निरोधक स्वतंत्र संगठन है।

Dark Saint Alaick
25-10-2012, 12:10 AM
नगर के बीच में लगाए जा सकते हैं नए परमाणु संयंत्र

नई दिल्ली। परमाणु ऊर्जा पर जारी बहस के बीच वैज्ञानिक ऐसे परमाणु रिएक्टर की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, जिन्हें शहर के बीच में लगाया जा सकता है। इस पर अगले पांच वर्ष के अंदर काम शुरू हो सकता है। करीब एक दशक से 300 मेगावाट के उन्नत भारी जल रिएक्टर (एएचडब्ल्यूआर) पर काम चल रहा है। इसमें रिएक्टर के अंदर ही कई सुरक्षा विशेषताएं मौजूद हैं, जिससे परमाणु संयंत्र को सघन बस्तियों के बीच भी लगाया जा सकता है। न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के निदेशक (तकनीक) शिव अभिलाष भारद्वाज ने कहा कि एएचडब्ल्यूआर के अंदर सुरक्षा की कई विशेषताएं मौजूद हैं। इसे किसी भी शहर के मध्य में लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 12वीं योजना के दौरान एएचडब्ल्यूआर के निर्माण की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि इसके डिजाइन में मौजूद सुरक्षा विशेषताएं अगली पीढ़ी की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। इसकी उम्र सौ वर्ष होगी और इसमें उच्च स्तरीय खामियों को बर्दाश्त करने की क्षमता होगी। एएचडब्ल्यूआर रिएक्टर अंदर के खतरे को भी बर्दाश्त करने में काफी सक्षम होगा। परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल काकोडकर और उनके उत्तराधिकारी रतन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वैज्ञानिकों का एक दल इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है। एएचडब्ल्यूआर के निर्माण स्थल को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। एएचडब्ल्यूआर र्इंधन के रूप में थोरियम का इस्तेमाल करता है। एएचडब्ल्यूआर भूमि अधिग्रहण की चिंताओं को भी कम करेगा क्योंकि इसके लिए संयंत्र की चहारदीवारी से ज्यादा भूमि की जरूरत नहीं होगी।

Dark Saint Alaick
25-10-2012, 12:10 AM
कनाडा के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह भारत दौरे पर

टोरंटो। द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर अगले सप्ताह भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य भारतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। हार्पर की भारत की यह दूसरी आधिकारिक यात्रा है। तीन से नौ नवंबर की यात्रा के दौरान वह आगरा, नई दिल्ली, चंडीगढ़ और बेंगलूरु जाएंगे। हार्पर के कार्यालय के अनुसार, कनाडा और भारत के बीच मजबूत कामकाजी एवं व्यक्तिगत सम्बंध हैं, लेकिन हमें दोनों देशों के सम्बंधों को और प्रगाढ़ करने की आवश्यकता है। असीम क्षमताओं के साथ भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। भारत के साथ व्यापार एवं निवेश बढ़ने यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे और दीर्घगामी खुशहाली आएगी। अपनी यात्रा के दौरान हार्पर ‘वर्ल्ड इकनामिक फोरम आन इंडिया’ को भी संबोधित करेंगे। यह एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो उद्यमियों, शिक्षाविदों और नेताओं तथा अन्य क्षेत्र के नेताओं को शामिल कर दुनिया के देशों के संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है।

Dark Saint Alaick
25-10-2012, 12:29 AM
केरल में सैकड़ों बच्चों ने शुरू किया पढ़ना
‘विद्यारंभम’ समारोह के दौरान अक्षरों की दुनिया में किया प्रवेश

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19039&stc=1&d=1351105991

तिरूवनंतपुरम। केरल में विजयदशमी के अवसर पर बुधवार को सैकड़ों बच्चों ने ‘विद्यारंभम’ समारोह के दौरान अक्षरों की दुनिया में प्रवेश किया और पढ़ना शुरू किया। जाति, धर्म की सीमाओं से परे बड़ी संख्या में बच्चे राज्य के पूजा स्थलों, सांस्कृतिक केंद्रों और मीडिया प्रतिष्ठानों में पहुंचे। नए कपड़े पहने हुए बच्चों की जीभ पर बड़ों ने सोने की अंगूठी से शुभ शब्द ‘हरि श्री’ लिखा। फिर बच्चों की उंगलियों से चावल से भरे कटोरे में अक्षर लिखवाए गए। मुख्यमंत्री उमेन चांडी ने शहर के वैलोप्पल्ली स्मकृति भवन में समारोह की अध्यक्षता की। यहां देसिया बालाथरंगम ने समारोह का आयोजन किया था। राज्य में देवी के लगभग सभी मंदिरों में भीड़ थी और ‘विद्यारंभम’ के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचनाकार एम. टी. वासुदेवन नायर ने मालप्पुरम जिले के तिरूर स्थित थुन्चन पराम्बु में समारोह की अध्यक्षता की। यह स्थान मलयालम साहित्य के पितामह कहलाने वाले थुन्चातू एजुथाचन की जन्मस्थली है। हिन्दू परंपरा के अनुसार, विद्यारंभम धीरे-धीरे धर्मनिरपेक्ष रूप लेता जा रहा है और इस शुभ दिन पर कई इसाई और मुस्लिम परिवार अपने बच्चों की पढ़ाई शुरू करवाते हैं।

Dark Saint Alaick
25-10-2012, 06:06 PM
दो दशक बाद फैजाबाद ने झेला कर्फ्यू का दंश

फैजाबाद। दो दशक पहले राम मंदिर आन्दोलन के बाद उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में कल मूर्ति विसर्जन को लेकर हुये साम्प्रदायिक तनाव, आगजनी और संघर्ष के कारण आज सुबह कोतवाली नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया । राज्य के पुलिस महानिदेशक ए.सी.शर्मा ने माना कि पुलिस प्रशासन की नाकामी से दंगा हुआ। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन चुस्त और सतर्क रहता तो दंगे को राका जा सकता था। राज्य के खुफिया विभाग ने पिछली सितम्बर में ही इस त्योहारी महीने में साम्प्रदायिक दंगे की आशंका जाहिर कर पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने को कहा था। उत्तर प्रदेश में पिछली ।5 मार्च को समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद फैजाबाद राज्य का नौंवा ऐसा शहर है जो साम्प्रदायिक दंगे का गवाह बना। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साम्प्रदायिक तत्वों से कडाई से निपटने तथा आगजनी का शिकार हुए दुकानदारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि तनाव को देखते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इससे पहले उग्र भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो बार लाठीचार्ज करना पडा। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर कल शाम यहां दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ था और रात में दर्जनों दुकानों में आग लगा दी गयी थी। आग पर काबू पाने के लिए सेना बुलानी पडी और राष्ट्रीय ताप बिजली निगम (एनटीपीसी) टांडा तथा आसपास के जिलों के फायर ब्रिगेड टीम को बुला लिया गया। तडके तक आग पर काबू पा लिया गया था। उपद्रवियों ने चौक में एक धार्मिक स्थल को भी आग लगा दी थी। आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर आज सुबह एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने चौक में इकट्ठा होकर प्रशासन के विरद्ध नारे लगाने शुर कर दिये। भीड ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की। उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो बार लाठीचार्ज करना पडा। उपद्रवियों ने चौक में एक पण्डाल में आज आग लगा दी। पण्डाल में लगी आग को देखकर दूसरे गुट के लोग भी भडक उठे और दोनों गुटों के बीच पथराव शुर हो गया। कल शाम और आज हुए पथराव और लाठीचार्ज में एक दारोगा समेत कम से कम बीस लोग घायल हुए हैं। इस बीच राज्य के प्रमुख सचिव गृह आर.एम. श्रीवास्तव और पुलिस महानिदेशक ए.सी. शर्मा हेलीकाप्टर से यहां पहुंच और स्थिति का जायजा लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। दोनों अधिकारी शाम को मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट देंगे। पुलिस महानिरीक्षक सुभाष चन्द्रा कल रात से ही यहां डेरा डाले हुए हैं। प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हिंसा ग्रामीण इलाकों में भी फैल गयी है। फैजाबाद के रूदौली. भदरसा. सोहावल और हैरिंगटन इलाके भी तनाव की चपेट में आ गये हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। फैजाबाद के जुडवा शहर अयोध्या में भी सर्तकता बढा दी गयी है। दोनों शहरों में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी गश्त कर रहे हैं। कोतवाली नगर क्षेत्र के राठहवेली और कुछ अन्य इलाकों में छिटपुट पथराव की घटनाएं हुई हैं। हालांकि इन मोहल्लों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick
25-10-2012, 06:08 PM
जिनकी दुकानें जलीं उन्हें मुआवजा : अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साम्प्रदायिक तत्वों से सख्ती से निपटने की घोषणा करते हुये आज कहा कि फैजाबाद में कल रात और आज सुबह जिनकी दुकानें जलीं हैं सरकार उन्हें मुआवजा देगी । मुख्यमंत्री ने फैजाबाद की घटना की निंदा करते हुये कहा कि कुछ लोग अमन चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडने पर आमादा हैं। ऐसे तत्वों को सहन नहीं किया जायेगा ओर सरकार इनसे सख्ती से निपटेगी । मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे । उन्होंने कहा कि पुलिस साम्प्रदायिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्रवाई कर रही है । फैजाबाद में जिनकी दुकाने आगजनी का शिकार हुई हैं सरकार उन्हें उचित मुआवजा देगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को उपद्रवी तत्वों के साथ कडाई से पेश आने का निर्देश दिया गया है । राज्य सरकार किसी भी ेकीमत पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडने नहीं देगी ।

Dark Saint Alaick
25-10-2012, 06:27 PM
कामेडी किंग जसपाल भट्टी की मौत, बेटा गंभीर रुप से घायल

जालंधर। पंजाब में जालंधर जिले के शाहकोट के निकट एक सडक दुर्घटना में आज तडके कामेडी किंग जसपाल भट्टी का निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। जसपाल भट्टी भठिंडा से नाकोदर जा रहे थे तभी उनकी कार एक ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गई, जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनका पुत्र जसराज भट्टी गंभीर रुप से घायल हो गया। जसपाल भट्टी अपनी नई फिल्म 'पावर कट' के प्रचार के लिए जालंधर जा रहे थे। जहां उन्हें एक होटल में संवाददाताओं को संबोधित करना था। इस कार में उनके साथ फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री भी साथ थे। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में किए जाने के बाद पुलिस वाहन से शव को चंडीगढ भेज दिया गया। पोस्टमार्टम में डाक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डा. संजय ने बताया कि सिर की हड्डियां टूटने के कारण जसपाल भट्टी की मौत हुई। उनके चेहरे के बांए हिस्से में भी कई फ्रैक्चर थे। इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल उनके पुत्र जसराज, फिल्म की अभिनेत्री एवं जसराज की मंगेत्तर सुरील गौतम और मीडिया जनसंपर्क अधिकारी को उपचार के लिए लुधियाना के दयानंद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दूरदर्शन पर 90 के दशक में फ्लाप शो के माध्यम से लोगों के दिल पर राज करने वाले जसपाल भट्टी का जन्म तीन मार्च 1955 को अमृतसर में हुआ था। उन्होंने चंडीगढ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कालेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्रातक किया था। कालेज के दिनों से ही उनका रूझान अभिनय में दिखने लगा था। वह अपने कालेज के सबसे पसंदीदा अभिनेता थे। उनके नानसेंस क्लब के कई मुरीद थे। जसपाल भट्टी अपने अधिकतर नाटकों में आम आदमी की समस्याओं के साथ खडे दिखाई देते थे। उन्होंने फ्लाप शो के मात्र 10 एपिसोड बनाये थे जिन्हे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि उन्होंने दैनिक समाचार पत्र 'द ट्रिब्यून' में बतौर कार्टूनिस्ट काम किया था। दूरदर्शन पर जसपाल भट्टी का कामेडी शो उल्टा पुल्टा भी काफी पसंद किया गया था। वह हंसी को अर्थ की चाशनी में लपेटकर दर्शकों के सामने पेश करते थे। वह हंसी में लोंगों की समस्याओं का मखौल उडाकर सच्चाई दिखाते थे। उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। फ्लाप शो में वह अपनी पत्नी सविता भट्टी के साथ ही आते थे। फिलहाल वह मोहाली स्थित अपनी प्रशिक्षण अकादमी जोक फैक्ट्री के कामकाज में व्यस्त थे। जसपाल भट्टी अपनी हर बात कुछ अलग अंदाज में पेश करते थे। चंडीगढ में 2009 में आयोजित एक कार्निवाल में उन्होंने तेल, सब्जियों और दाल का स्टाल लगाया था। इसमें लोगों को इन चीजों पर रिंग डालकर जीतना था । दरअसल वह इस माध्यम से इन चीजों के बढते दाम की और लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे।

अधिक जानकारी के लिए कृपया यह सूत्र देखें -

http://myhindiforum.com/showthread.php?p=171479#post171479

Dark Saint Alaick
25-10-2012, 07:04 PM
राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स नीति मंजूर

नई दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स नीति 2012 को आज मंजूरी दे दी। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय का फैसला किया । सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स नीति के मसौदे को सार्वजनिक सलाह मशविरे के लिए जारी किया गया था । विभिन्न संबद्ध पक्षों की टिप्पणियों के बाद इसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है । भारत दुनिया में इलेक्ट्रानिक्स का सबसे तेजी से बढ रहा बाजार है । घरेलू मांग को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रानिक प्रणाली, डिजाइन और विनिर्माण को विकसित करने की क्षमता भारत में है । राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स नीति का उद्देश्य भारत को इलेक्ट्रानिक प्रणाली, डिजाइन एवं विनिर्माण के हब (प्रमुख केन्द्र) के रूप में परिवर्तित करना है । नीति में राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स मिशन कायम करने का भी प्रस्ताव किया गया था । इसमें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदलकर इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग रखने का भी जिक्र है । विभाग का नया नाम 26 फरवरी 2012 से प्रभावी हो गया ।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 12:56 PM
हाई स्पीड ट्रेन सेवा के लिए स्पेन के साथ समझौता करेगी रेलवे

नयी दिल्ली ! रेलवे बुलेट ट्रेन सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाशने एवं देश में रेल परिचालन में सुरक्षा प्रणाली सुधारने के लिए स्पेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने का निर्णय किया है। स्पैनिश रेलवेज के साथ होने वाला यह समझौता तीन साल तक लागू रहेगा। सूत्रों ने कहा कि हाई..स्पीड रेल सेवा शुरू करने के अलावा रेलवे मौजूदा पटरियों पर यात्री ट्रेनों की गति बढाने के लिए स्पेन के विशेषज्ञों की सेवाएं लेगी। रेलवे एक उच्च गति रेल प्राधिकरण की स्थापना करने में लगी है ताकि चुनिंदा मार्गों पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकें। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमारी योजना देश में उच्च गति की रेल सेवा चालू करने की है और अभी हम सात चिन्हित गलियारों पर संभाव्य..पूर्व अध्ययन में लगे हैं।’

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 12:57 PM
‘विद्यासागर के विचारों में भी सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों की झलक’

कोलकाता ! तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67 वें सत्र में कहा है कि समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर के विचारों में भी सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों की झलक देखी जा सकती है। सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे डेरेक ने कहा कि विद्यासागर के दर्शन में सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) के प्रबोधन का पूर्वानुमान था। उन्होंने विद्यासागर को 19 वीं सदी के बंगाल का विचारक और आधुनिक भारत का प्रवर्तक बताया। डेरेक ने बताया कि देश में स्त्री पुरूष समानता, महिला मुक्ति एवं बालिका शिक्षा की हिमायत करने वाले प्रमुख लोगों में विद्यासागर का नाम भी प्रमुखता से शामिल है। डेरेक ने कहा कि हमें एमडीजी के लक्ष्यों को प्रमुख स्थान देना चाहिए। वर्ष 2015 के बाद का समावेशी विकास लक्ष्य सिर्फ तभी प्राप्त किया जा सकता है जब समानता और गरीबी उन्मूलन अपने निर्णायक स्तर पर पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि एमडीजी लक्ष्य की समय सीमा में महज तीन वर्ष बाकी हैं लेकिन ऐसे में काफी कुछ किया जाना अभी भी बाकी है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘विकासशील देशों में एक अरब से अधिक लोग गरीबी और भूख का सामना कर रहे हैं। हमें काफी कुछ करने की जरूरत है।’

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 12:59 PM
जमीन पर कब्जा करने का मामला : कृपाशंकर के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

मुम्बई ! कृपाशंकर सिंह को उस समय नये संकट का सामना करना पड़ा जब बम्बई उच्च न्यायालय ने शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका पर मुम्बई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया। याचिकाकर्ता ने कांग्रेस नेता पर धमकाने का आरोप लगाया है। उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और न्यायमूर्ति पी डी कोडे की पीठ ने तुलसीदार नायर की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि कृपाशंकर और उनके पुत्र ने करोड़ों रूपये की सम्पत्ति हथिया ली और अब उपनगरीय कलीना में मकान नहीं खाली करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। नायर के अनुसार, कृपाशंकर ने कलीना, वाकोला और बांद्रा में करोड़ो रूपये मूल्य की कई सम्पत्ति हथिया ली हैं। उन्होंने कहा, ‘2007 से ही वह (कृपाशंकर) अपने गुर्गो को कलीना में मेरे आवास पर भेज रहे हैं जो इस मामले को जारी रखने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:01 PM
मित्रो, कुछ अपरिहार्य कारणों से मैं कल सूत्र में समाचार पोस्ट नहीं कर पाया ! सूत्र मुकम्मल रहे, अतः पहले कल के कुछ महत्वपूर्ण समाचार पोस्ट कर रहा हूं, उसके बाद ताज़ा समाचार जारी रहेंगे ! धन्यवाद !

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:02 PM
भेदिया कारोबार अपराधों के लिए गुप्ता को दो साल की कैद

न्यूयार्क ! अर्श से फर्श पर आ गिरे वॉल स्ट्रीट के दिग्गज भारतीय मूल के अमेरिकी रजत गुप्ता को एक अमेरिकी न्यायाधीश ने भेदिया कारोबार अपराध के लिए दो साल की कैद और 50 लाख डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई। न्यायाधीश जेड रैकॉफ ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक गुप्ता के भेदिया कारोबार अपराधों को ‘घृणित’ और ‘विश्वास का भयावह उल्लंघन’ करार दिया। न्यायाधीश ने यह भी आदेश दिया कि 63 वर्षीय गुप्ता को जेल की सजा पूरी होने के बाद रिहा होने पर एक साल तक निगरानी में रखा जाये। आईआईटी और हार्वर्ड में शिक्षित, गोल्डमैन सॉक्स के पूर्व निदेशक गुप्ता को आठ जनवरी 2013 को विशेष जेल में समर्पण करना होगा। रैकॉफ ने उनका, जमानत पर जेल से बाहर रहने देने का अनुरोध खारिज कर दिया। बहरहाल, न्यायाधीश ने गुप्ता के वकीलों का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया कि गुप्ता को न्यूयॉर्क के ओटिस्विले स्थित मध्यम सुरक्षा वाली जेल में रखा जाए। इस पर अंतिम निर्णय संघीय कारागार ब्यूरो करेगा। मैनहट्टन की संघीय अदालत में कल जब गुप्ता के मामले में सजा सुनाने की कार्यवाही शुरू हुई तो गहरे नीले रंग का सूट पहने गुप्ता तनावग्रस्त दिखायी पड़ रहे थे। ऐसा भी लगा मानो वह अपने आंसुओं को पूरी कोशिश से रोक रहे हों। ढाई घंटे से अधिक समय तक हुई सुनवाई के बाद जब रैकॉफ ने 15 पृष्ठ का फैसला पढते हुए सजा सुनाई तो भावहीन चेहरा लिए गुप्ता मौन बैठे रहे। गुप्ता पर प्रतिभूति धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगने के बाद पिछले साल उन्हें अधिकतम 25 साल की सजा सुनाई गई थी। इसी के साथ ही सफलता की चोटी पर पहुंचने वाले वाल स्ट्रीट के प्रमुख दिग्गजों में से एक गुप्ता की ख्याति देखते ही देखते मिट्टी में मिल गई। परमार्थ कार्यों के लिए कई बार गुप्ता की सराहना कर चुके रैकॉफ ने कल उन्हें सजा सुनाते हुए कहा कि गुप्ता ने जो अपराध किया वह विश्वास का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा ‘‘वह एक अच्छे आदमी हैं लेकिन इस देश के इतिहास और दुनिया के इतिहास में ऐसे अच्छे लोगों की कमी नहीं है जिन्होंने बुरे काम किए हैं।’’ रैकॉफ ने मैकेंजी के पूर्व प्रमुख को सजा सुनाते हुए कहा कि इस बात के सबूत हैं कि गोल्डमैन सॉक्स की गुप्त सूचनाएं गुप्ता ने हेज फंड संस्थापक राज राजारत्नम के पास पहुंचाईं। ‘‘यह बेहद घृणात्मक और विश्वास का घोर उल्लंघन है।’’ न्यायाधीश ने कहा कि जिस तरह गुप्ता ने गोल्डमैन सॉक्स में वारेन बफे के पांच अरब डॉलर के निवेश के बारे में राजरत्नम को सूचनाएं दीं वह सीधे तौर पर गोल्डमैन के साथ विश्वासघात है। न्यायाधीश ने कहा ‘‘कानून की नजर में गुप्ता का अपराध गोल्डमैन सॉक्स की गोपनीयता बनाए रखने के अपने दायित्व का उल्लंघन है या दूसरे शब्दों में कहा जाए कि गोल्डमैन सॉक्स गुप्ता के अपराध का शिकार हुआ, जैसा कि आरोप है।’’ रैकॉफ ने कहा कि गुप्ता के कई परमार्थ कार्यों और नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने के उनके इरादों को लेकर वह कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन उनके खुद के जीवन का इतिहास और चरित्र उनके अपराध की प्रकृति तथा परिस्थितियों के साथ ‘पूरी तरह विरोधाभास’ लिए हुए है। अदालत के फैसले से पहले गुप्ता ने अदालत में पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहले से तैयार किया गया एक बयान पढा और अपने परिवार तथा सहयोगियों को पहुंची पीड़ा के लिए अफसोस जाहिर किया। गुप्ता के मित्र राजारत्नम भी जेल में हैं। श्रीलंका मूल के इस नागरिक को अदालत 11 साल की सजा और 9.28 करोड़ डॉलर के जुर्माने की सजा सुना चुकी है। गुप्ता को जब सजा सुनाई जा रही थी तब उनकी पत्नी और चारों बेटियां दर्शक दीर्घा में एक दूसरे का हाथ पकड़े बैठी थीं। उन्हें फैसले के दौरान रोते तथा एक दूसरे को ढाढस बंधाते हुए देखा गया। गुप्ता के कई करीबी मित्र और परिवार के अन्य सदस्य भी खचाखच भरे अदालत कक्ष में मौजूद थे। गोल्डमैन सॉक्स के पूर्व निदेशक गुप्ता ने कहा ‘‘पिछले 18 माह मेरे जीवन में सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण रहे क्योंकि मैंने अपने माता पिता को खो दिया। मेरी प्रतिष्ठा खत्म हो चुकी है और यह फैसला मेरे परिवार तथा दोस्तों को सदमे में डाल देगा। मैं अपने जीवन की वास्तविकता को स्वीकार करने आया हूं और मेरे परिवार पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभावों का मुझे गहरा अफसोस है। अपने परिवार को परेशान होते देखना असहनीय है।’’ अदालत की कार्यवाही की समाप्ति के बाद गुप्ता मुस्कुराए और अपने वकीलों से हाथ मिलाया तथा उनसे गले मिले। परिवार के सदस्यों से घिरे गुप्ता ने कहा कि वह सजा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। फिर वह अदालत कक्ष से बाहर चले गए। अभियोजन पक्ष ने गुप्ता को आठ से दस साल की सजा दिए जाने की मांग की थी लेकिन उन्हें केवल दो साल की ही सजा सुनाई गई। उनकी सजा राजारत्नम की सजा से भी कम है। न्यायाधीश ने कहा कि सितंबर और अक्तूबर 2008 में राजारत्नम को गुप्ता ने गोल्डमैन सॉक्स में बफेट के पांच अरब डॉलर के निवेश संबंधी सूचनाएं दीं जिसकी वजह से राजरत्नम के हेज फंड को 50 लाख डॉलर का गैरकानूनी ‘लाभ’ हुआ तथा वैश्विक वित्तीय दिग्गज को घाटा उठाना पड़ा था। फैसले के बाद गुप्ता के वकील गैरी नैफ्तालिस ने कहा ‘‘हमारे विचार से इस मामले के तथ्य बताते हैं कि गुप्ता बेकसूर हैं। हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।’’ अमेरिका के सबसे बड़े इस भेदिया कारोबार मामले में गुप्ता की अपील पर अदालत को फैसला सुनाने में दो साल या और अधिक समय लग सकता है। न्यायाधीश रैकॉफ ने कहा ‘‘अदालत की राय में, सुनवाई के दौरान सबूतों से साबित हो गया है कि गुप्ता गोल्डमैन सॉक्स के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह जानते थे लेकिन उन्होंने गोपनीय सूचनाएं ऐसे समय पर राजारत्नम को दीं जब हमारे वित्तीय संस्थान गहरे संकट में थे और उन्हें स्थिरता तथा भरोसे की जरूरत थी।’’ रैकॉफ ने कहा ‘‘सिर्फ गुप्ता की ओर से लिखे गए पत्र ही नहीं बल्कि रिकॉर्ड के तथ्यों सहित अदालत के सामने पेश किए गए सभी सबूतों से जाहिर है कि गुप्ता ने सामाजिक तौर पर लाभकारी गतिविधियों के लिए नि:स्वार्थ भाव से बहुत समय दिया और हर तरह के प्रयास किए।’’ उन्होंने कहा ‘‘ऐसी गतिविधियां बताती हैं कि गुप्ता का दिल कितना बड़ा है और वह लोगों की कितनी मदद करते हैं। इसके लिए गुप्ता जिन लोगों के भी संपर्क में आए, उनके आगे कभी उन्होंने अपना प्रचार नहीं किया।’’ न्यायाधीश ने कहा कि अदालत बिना अतिशयोक्ति के कह सकती है कि उसने पहले कभी ऐसा प्रतिवादी नहीं देखा जिसका पूर्व का इतिहास बताता है कि इस तरह का अनूठा समर्पण न सिर्फ मानवता के व्यापक हित में है बल्कि उन लोगों के भी हित में है जिन्हें मदद की सर्वाधिक जरूरत रही है।’’ रैकॉफ ने कहा कि वह इस आम धारणा से सहमत नहीं हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान सहित 400 लोगों के मैकिंजे के पूर्व प्रमुख के लिए भेजे गए समर्थन पत्र ‘‘किसी संपन्न और अच्छे संपर्क सूत्रों वाले बचाव पक्ष की साजिश है।’’

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:03 PM
कॉरपोरेट जगत में अर्श से फर्श पर पहुंचे रजत गुप्ता
न्यूयार्क ! दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के औद्योगिक गलियारों में जिस व्यक्ति की कभी तूती बोलती थी, उसे भेदिया कारोबार के सबसे बड़े मामले में दोषी ठहराया जाना किसी नाटकीय घटनाक्रम से कम नहीं है। लेकिन यह जमीनी हकीकत है जो भारतीय-अमेरिकी रजत गुप्ता के अमेरिकी कारपोरेट जगत के अर्श से फर्श तक आने की अकल्पनीय कहानी कहती है। कल अमेरिका की संघीय जिला अदालत के न्यायाधीश जेड रैकॉफ ने गुप्ता को दो साल की कैद की सजा सुनायी। इसके अलावा उनपर 50 लाख डालर का जुर्माना भी लगाया गया है। 63 साल के गुप्ता कभी अमेरिका में सबसे अधिक सफल भारतीय मूल के उद्यमी बनकर उभरे थे। लेकिन भेदिया कारोबार के आरोपों को स्वीकारने के बाद उन्हें ‘कपटी और बेईमान’ कहा जा रहा है। मैनहट्टन के शीर्ष संंघीय अभियोजक प्रीत भरारा ने गुप्ता के खिलाफ भेदिया कारोबार के आरोप लगाए थे। इसके बाद पिछले साल दीवाली के दिन गुप्ता ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक साल बीत गया और भारत में जब दशहरा मनाया जा रहा था तब अमेरिका में जिला जज जेड रैकोफ ने गुप्ता को सजा सुनाई। कोलकाता के मनिकटाला में जन्मे गुप्ता के पिता स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे जबकि मां अध्यापिका थीं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद गुप्ता वजीफे पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल पहुंचे और फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इसी दौरान उनकी माता का असमय निधन हो गया। गुप्ता ने हॉवर्ड में अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया और मैकिंजे में नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन अनुभव के अभाव में उनके आवेदन को खारिज कर दिया गया। इसके बाद एक प्रोफेसर ने मैकिंजे के तत्कालीन प्रमुख से व्यक्तिगत संपर्क किया और गुप्ता 1973 में संस्थान के न्यूयार्क कार्यालय से जुड़े। इसके बाद अगले बीस साल में गुप्ता इसी कंपनी के वैश्विक प्रमुख बन गए। वह इस पद पर पहुंचने वाले भारत में जन्में पहले मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थे। अमेरिकी कारपोरेट जगत से संयुक्त राष्ट्र तक में उनके चाहने वाले प्रशंसक थे। लेकिन भेदिया कारोबार के आरोपों ने उनकी 40 साल की साख को एक झटके में धूल में मिला दिया। पिछले साल 26 अक्तूबर को एफबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अमेरिका की एक अदालत ने इस साल जून में गुप्ता को भेदिया कारोबार का दोषी पाया। उन पर आरोप था कि उन्होंने गुप्त सूचनाएं गेलियोन हेज फंड के संस्थापक तथा अपने मित्र राज राजारत्नम को उपलब्ध कराईं। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा भेदिया कारोबार मामला है जिसमें श्रीलंकाई मूल के राजारत्नम भी आरोपों के घेरे में आए। गुप्ता तथा राजारत्नम की मुलाकात अनिल कुमार के जरिए हुई थी जो आईएसबी के सह संस्थापक भी हैं। गुप्ता की पहुंच और साख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन तथा माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स सहित लगभग 400 हस्तियों ने गुप्ता के बाकी कामकाज, परोपकारी कार्या में उनके योगदान का ब्यौरा देते हुए जज जेड रेकोफ को पत्र लिखा था।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:03 PM
कॉरपोरेट जगत में अर्श से फर्श पर पहुंचे रजत गुप्ता

न्यूयार्क ! दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के औद्योगिक गलियारों में जिस व्यक्ति की कभी तूती बोलती थी, उसे भेदिया कारोबार के सबसे बड़े मामले में दोषी ठहराया जाना किसी नाटकीय घटनाक्रम से कम नहीं है। लेकिन यह जमीनी हकीकत है जो भारतीय-अमेरिकी रजत गुप्ता के अमेरिकी कारपोरेट जगत के अर्श से फर्श तक आने की अकल्पनीय कहानी कहती है। कल अमेरिका की संघीय जिला अदालत के न्यायाधीश जेड रैकॉफ ने गुप्ता को दो साल की कैद की सजा सुनायी। इसके अलावा उनपर 50 लाख डालर का जुर्माना भी लगाया गया है। 63 साल के गुप्ता कभी अमेरिका में सबसे अधिक सफल भारतीय मूल के उद्यमी बनकर उभरे थे। लेकिन भेदिया कारोबार के आरोपों को स्वीकारने के बाद उन्हें ‘कपटी और बेईमान’ कहा जा रहा है। मैनहट्टन के शीर्ष संंघीय अभियोजक प्रीत भरारा ने गुप्ता के खिलाफ भेदिया कारोबार के आरोप लगाए थे। इसके बाद पिछले साल दीवाली के दिन गुप्ता ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक साल बीत गया और भारत में जब दशहरा मनाया जा रहा था तब अमेरिका में जिला जज जेड रैकोफ ने गुप्ता को सजा सुनाई। कोलकाता के मनिकटाला में जन्मे गुप्ता के पिता स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे जबकि मां अध्यापिका थीं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद गुप्ता वजीफे पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल पहुंचे और फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इसी दौरान उनकी माता का असमय निधन हो गया। गुप्ता ने हॉवर्ड में अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया और मैकिंजे में नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन अनुभव के अभाव में उनके आवेदन को खारिज कर दिया गया। इसके बाद एक प्रोफेसर ने मैकिंजे के तत्कालीन प्रमुख से व्यक्तिगत संपर्क किया और गुप्ता 1973 में संस्थान के न्यूयार्क कार्यालय से जुड़े। इसके बाद अगले बीस साल में गुप्ता इसी कंपनी के वैश्विक प्रमुख बन गए। वह इस पद पर पहुंचने वाले भारत में जन्में पहले मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थे। अमेरिकी कारपोरेट जगत से संयुक्त राष्ट्र तक में उनके चाहने वाले प्रशंसक थे। लेकिन भेदिया कारोबार के आरोपों ने उनकी 40 साल की साख को एक झटके में धूल में मिला दिया। पिछले साल 26 अक्तूबर को एफबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अमेरिका की एक अदालत ने इस साल जून में गुप्ता को भेदिया कारोबार का दोषी पाया। उन पर आरोप था कि उन्होंने गुप्त सूचनाएं गेलियोन हेज फंड के संस्थापक तथा अपने मित्र राज राजारत्नम को उपलब्ध कराईं। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा भेदिया कारोबार मामला है जिसमें श्रीलंकाई मूल के राजारत्नम भी आरोपों के घेरे में आए। गुप्ता तथा राजारत्नम की मुलाकात अनिल कुमार के जरिए हुई थी जो आईएसबी के सह संस्थापक भी हैं। गुप्ता की पहुंच और साख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन तथा माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स सहित लगभग 400 हस्तियों ने गुप्ता के बाकी कामकाज, परोपकारी कार्या में उनके योगदान का ब्यौरा देते हुए जज जेड रेकोफ को पत्र लिखा था।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:09 PM
तोक्यो के गवर्नर ने नई पार्टी बनाने के लिए पद छोड़ा

तोक्यो ! तोक्यो के गवर्नर शिंतारो इशिहारा ने संभावित आम चुनाव से पहले अपनी नयी राजनीतिक पार्टी बनाने के इरादे से दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शामिल इस शहर का महत्वपूर्ण पदभार छोड़ने का फैसला किया है। अस्सी वर्ष के बड़बोले इशिहारा ने राष्ट्रीय राजनीति की तरफ कदम बढाते हुए जापान के शांतिप्रिय संविधान को ‘कुरूप’ बताया। इशिहारा के विवादित टापू खरीदने के फैसले ने चीन के साथ विवाद को जन्म दे दिया था। उन्होंने एक सफेद लिफाफा दिखाते हुए कहा, ‘‘मैं आज तोक्यो के गवर्नर का पद छोड़ दूंगा। मैं राष्ट्रीय राजनीति में लौटना चाहता हूं। मैं अपने साथियों के साथ नयी पार्टी बनाकर अपने इरादे पर आगे बढूंगा।’’

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:10 PM
गडकरी की कंपनियों की आयकर विभाग ने भी जांच शुरू की

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी उनकी कंपनियों में कथित तौर पर किए गए संदिग्ध निवेश के मामले में आज और घिरते नजर आए। कंपनी मामलों का मंत्रालय गडकरी की कंपनियों में किये गये निवेश की जांच कर ही रहा है। अब आयकर विभाग ने भी इस तरह की जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मुंबई में पे्रट्र से अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर कहा, ‘‘हम कंपनियों में वित्त पोषण के स्रोत का पता लगाएंगे। इनमें वे 18 कंपनियां भी शामिल हैं जिन्होंने पूर्ति में निवेश किया है। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि ‘छद्म’ कंपनियों ने गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लि. (पीपीएसएल) में धन लगाया है। आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि इस बारे में एक रिपोर्ट केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को सौंपी जाएगी। अधिकारी ने कहा कि हमने इन कंपनियों से संबंधित दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए हैं। मुंबई और पुणे में आयकर विभाग की जांच शाखा के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि निवेश करने वाली कंपनियों को समन किया जाएगा। जरूरत होने पर भाजपा प्रमुख को उपस्थित होने को कहा जाएगा। इस बीच, गडकरी ने दिल्ली की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। पीपीएसएल के वित्तपोषण को लेकर भाजपा प्रमुख विवादों के घेरे में है। मीडिया रपटों में दावा किया गया है कि पूर्ति में ज्यादातर निवेश और बड़ा रिण आइडियल रोड बिल्डर्स (आईआरबी) समूह द्वारा किया गया है। इस समूह को ही 1995 से 1999 के दौरान अनुबंध हासिल हुए थे और उस समय गडकरी महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री थे। कार्पोरेट कार्य मंत्रालय ने भी कहा है कि वह गडकरी की कंपनी में निवेश की जांच कर रहा है। कारपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नयी दिल्ली में कहा, ‘‘मामले पर गौर किया जा रहा है।’’ उनसे यह पूछा गया था कि क्या मंत्रालय ने गडकरी की कंपनी में संदेहास्पद वित्त पोषण के आरोप जांच शुरू की है। इससे पहले, मंगलवार को कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा था कि कंपनी पंजीयक आरोपों की जांच करेगा। हालांकि, भाजपा प्रमुख ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिये तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:12 PM
स्पेन के राजा ने भारतीय निवेश को किया आमंत्रित

मुंबई ! भारत की यात्रा पर आए स्पेन के राजा जुआन कार्लोस ने भारतीय कंपनियों को अपने देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि स्पेन में इस समय बैंक संकट में हैं। कार्लोस ने यहां एक बैठक में भारतीय उद्यमियों से कहा ‘‘भारत महान देश है जिसका आर्थिकरुप से एकीकृत हो रही दुनिया में प्रभाव बढ रहा है।’’ इस मौके पर मौजूद उद्योगपतियों में आदि गोदरेज, आईडीएफसी के राजीव लाल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल मेसवानी, मैक्स इंडिया के अनलजीत सिंह, टाटा संस फिनांस के निदेशक इशात हुसैन और एस्सार समूह के शशि रुईया शामिल थे। स्पेन के सम्राट के साथ आए शिष्टमंडल में अक्षय उर्जा, बुनियादी ढांचा और सार्वजनिक परिवहन जैसे क्षेत्रों की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी हैं। इस शिष्टमंडल में स्पेन सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री भी शामिल हैं। भारत-स्पेन कारोबार 2011 में करीब पांच अरब डालर का रहा जो 2010 में हुए कारोबार के मुकाबले 10 फीसद अधिक है।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:15 PM
प्रधानमंत्री ने सीधे नकदी हस्तांतरण के लिए राष्ट्रीय कमेटी बनाई

नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा करने करने की नीति को क्रियान्वित करने के लिए एक राष्ट्रीय समिति के गठन की आज घोषणा की। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित इस समिति में ग्यारह केबिनेट मंत्रियों के अलावा योजना के उपाध्यक्ष और विशिष्ट पहचान नंबर देने वाली आधार परियोजना के अध्यक्ष को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की घोषणा के अनुसार यह कमेटी आधार परियोजना का लाभ उठाते हुए नकद राशि हस्तांतरण संबंधी दिशा निर्देश उपलब्ध कराएगी और इसके लिए व्यापक नीति तैयार करेगी। समिति यह भी तय करेगी कि किन योजनाओं और कार्यक्रमों की राशि सीधे लोगों के खाते में जमा की जा सकती है। इस राष्ट्रीय समिति की सहायता के लिए सीधे नकदी हस्तांतरण पर एक कार्यकारी समिति भी गठित की गई है। नकदी हस्तांतरण योजना पर अमल के लिए तीन मिशन कमेटियां भी गठित की गई हैं। ये हैं टैक्नोलाजी कमेटी, वित्तीय समावेशी समिति और इलैक्ट्रानिक नकदी हस्तांतरण समिति।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:16 PM
गौहाटी उच्च न्यायालय ने आईपीएल की टीमों के लिए टेंडर पर अंतिम निर्णय लेने से बीसीसीआई को रोका

गुवाहाटी ! गौहाटी उच्च न्यायालय ने 2013 के आईपीएल मैचों के लिए नयी टीमों के चयन हेतु 14 अक्तूबर को आमंत्रित टेंडरों पर अंतिम निर्णय लेने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को रोक दिया है। न्यायमूर्ति बी डी अग्रवाल ने एक स्थानीय दैनिक के संपादक घीसा लाल अग्रवाल की जनहित याचिका पर केन्द्र सरकार, बीसीसीआई और असम क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब तलब किया है। इस याचिका में 2013 के आईपीएल मैचों हेतु बोली के लिए 12 टीमों में गुवाहाटी की कोई टीम शामिल नहीं करने को चुनौती दी गयी है। न्यायमूर्ति अग्रवाल ने कहा कि बीसीसीआई टीमों के चयन की प्रक्रिया कर सकती है लेकिन यह न्यायालय के अंतिम आदेश के दायरे में आयेगा।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:17 PM
मंदी से निकला ब्रिटेन

लंदन ! ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में 1.0 प्रतिशत रही और इस तरह से वह 1950 के बाद अब एक के बाद एक दोहरी मंदी के सबसे लम्बे दौर से बाहर निकल आया है। जुलाई सितंबर की तिमाही में ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर बीते पांच साल में सबसे मजबूत है। इसके लिए लंदन ओलंपिक को बड़ा कारण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2011 के आसपास ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था दूसरी बाद मंदी में आ गई थी। आलोच्य तिमाही में भी वृद्धि दर 0.6 प्रतिशत रहने का अनुमान था। ताजा सरकारी आंकड़ों का स्वागत करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरन ने किसी भी तरह के आत्मसंतोष के प्रति आगा किया है। उन्होंने एक बयान में कहा है, अभी बहुत कुछ किया जाना है लेकिन यह जीडीपी आंकड़े दिखाते हैं कि हम सही दिशा में और हमारी अर्थव्यवस्था सुधर रही है। वित्तमंत्री जार्ज आसबर्न ने भी इसी तरह की सतर्कता की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कि यूरो क्षेत्र से कमजोर आंकड़े इस बात का संकेत है कि हमें अभी देश विदेश स्तर पर अनेक आर्थिक चुनौतियों का सामना करना होगा। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन 2009 के आखिर में मंदी से निकल गया था लेकिन 2011 के आखिर में वह फिर इसके जाल में फंस गया।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:20 PM
कांग्रेस ने अपना मुंह छिपाने के लिये गडकरी पर आरोप लगाया

मंडी ! लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव में कहा है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने भाजपा अध्यक्ष पर झूठे आरोप अपने घोटाले और घपलों पर पर्दा डालने के लिये लगाये है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संप्रग सरकार ने धरती-आकाश से लेकर पाताल तक को नहीं छोड़ा । इन्होंने कहां घोटाले नहीं किये। जब कांग्रेस नेताओं को यह अहसास हुआ कि उनके चेहरे कोलगेट से लेकर टूजी तक के घोटालों से काले हो गये हैं तब उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ साजिश रच डाली लेकिन आरोपों की सत्यता की जांच किए बिना गडकरी को कटघरे में खडा करना सही नहीं है। गडकरी अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराने को तैयार हैं, लेकिन कांगेस का कोई भी नेता खुलकर अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से लेकर राबर्ट वाड्रा, नवीन जिंदल से लेकर जिनके खिलाफ आरोप लगे हैं कोई भी कांग्रेसी जांच को तैयार नहीं । केवल इन सब घोटालों में निष्पक्ष जांच ही सच्चाई को सामने ला सकती है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते हैं कि पैसा पेड पर नहीं उगता। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्रीजी पैसा कांग्रेस के नेताओं की जेब में चला गया है।.. उन्होंने कहा कि देश की जनता को गैर कांग्रेसी सरकारों का शासन याद है चाहे वो मोरारजी भाई का हो अथवा अटल बिहारी बाजपेयी का। लोग उस समय को राजनीति का स्वर्णिम काल कहते हैं। उस दौरान वस्तुओं के दाम नियंत्रित थे लेकिन कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियों .भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची ने देश को दीवालिया बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के शासन को अच्छा बताते हुये कहा कि राज्य में चहुंमुखी विकास हुआ ।कांछरेस से इस बारे में हमें कोई प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है । भाजपा नेता ने बागी नेता ठाकुर रूप सिंह के अडियल रवैये पर खेद व्यक्त करते हुये कहा, वह सात बार मेरे पास आये और मैंने उन्हें टिकट दिलवाया लेकिन वह इस बार मेरी, गडकरी औेर किसी नेता की बात नहीं माने औेर भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में महिलाओं की भूमिका चुनाव में अहम रही है औेर इस बार भी वो पार्टी का साथ देंगी । उन्होंने समाज के अन्य वर्गो से भी पार्टी को समर्थन देने का आग्रह किया ।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:22 PM
फैजाबाद साम्प्रदायिक दंगें की जांच हो : भाजपा

लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दुर्गा मूर्ति विर्सजन यात्रा के दौरान फैजाबाद, बाराबंकी और गोरखपुर जिलों में हुए उपद्रव के लिए राज्य सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए इसे प्रशासनिक विफलता का परिणाम बताया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बहुसंख्यकों को आंतकित करने के लिए उनके त्योहारों पर जानबूझकर उपद्रव करने की घटनाओं की गहरी साजिश है। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जानी चाहिए । पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पाठक ने पत्रकारों से कहा कि राज्य का पुलिसिया तंत्र चरमरा गया है। पुलिस महानिदेशक द्वारा सार्वजनिक रुप से अपनी बेबसी की बात कहना ही राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खडा करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक आदेश देते हैं लेकिन आदेशों का अनुपालन नहीं होता । राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने के बाद से कई जिलों में ऐसी वारदाते हुई हैं जिनमें बहुसंख्यकों को अपने त्योहारों के अवसर पर उपद्रव का सामना करना पडा है।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:24 PM
साम्प्रदायिक तत्वों से कडाई से निपटे सरकार :भाकपा

लखनऊ ! भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने संवेदनशील फैजाबाद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुई साम्प्रदायिक हिंसा को राज्य सरकार की विफलता बताते हुये असामाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है। भाकपा सचिव मंडल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्य सरकार धर्म निरपेक्ष ताने बाने की रक्षा के सवाल को गंभीरता से लेकर उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कडे कदम उठाये। फैजाबाद कोतवाली . भदरसा. रूदौली और बीकापुर में हुई हिंसा की घटनाओं को पुलिस प्रशासन समय रहते हुये रोक सकती थी। सचिव मंडल ने कहा कि वोट की राजनीति के लिये साम्प्रदायिक ध्रवीकरण किया जा रहा है तथा पुलिस प्रशासन की ढिलाई ऐसे तत्वों की मददगार साबित होती है। बयान के अनुसार जिले में पूरे रामलीला महोत्सव के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल नहीं लगाया गया। इससे पहले बरेली. लखनऊ. कानपुर. इलाहाबाद. मथुरा. गाजियाबाद तथा प्रतापगढ में राजनीतिक कारणों से पुलिस ने देर से कार्रवाई की जिससे घटनाओं ने विकराल रूप ले लिया।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:26 PM
नागालैंड में अवैध रुप से आये लोगों की होगी पहचान

कोहिमा ! नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड (जीपीआरएन-एनएससीएन) ने आज घोषणा की कि नागालैंड में अपराधियों की पहचान के लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के बाहर से आने वाले लोगों की पहचान की जायेगी। जीपीआरएन-एनएससीएन के यहां जारी एक बयान में कहा कि नागालैंड में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में बढोतरी ही इस समय नागा लोगों की मुख्य समस्या है। बयान के अनुसार दो अक्टूबर को दीमापुर में हुयी एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाहरी लोगों से ही नागालैंड के लिए खतरा है।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:28 PM
म्यामां में ताजा अशांति में 20 लोगों की मौत : राखिने अधिकारी

यांगून ! पश्चिमी म्यामां में ताजा सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 20 लोग मारे गये। राखिने राज्य के प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की संख्या दुगनी हो सकती है। प्रवक्ता म्यो थांट ने बताया, ‘21 अक्तूबर से संघर्ष में कम से कम 20 लोग (मुस्लिम एवं बौद्ध, दोनों) मारे गये हैं। मृतक संख्या करीब 50 हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि 80 बौद्ध राखिने घायल हुए हैं लेकिन घायल मुस्लिमों की संख्या नहीं मिल पायी है। एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि फिर से उभरी अशांति में मरने वालों की संख्या 50 हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी बल दूरदराज के इलाकों में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में जातीय हिंसा के चलते पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 80 लोग घायल हो गये जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों को आपातकालीन शिविरों में शरण लेनी पड़ रही है। अधिकारियों के अनुसार राखिने राज्य में नये सिरे से भड़की हिंसा में सैकड़ों घर जला दिये गये जहां बौद्ध और मुस्लिमों के बीच संघर्ष में जून महीने से कम से कम 95 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग विस्थापित हो गये। राखिने राज्य में अनेक जगहों पर कर्फ्यू लगा होने के साथ तनावपूर्ण स्थिति है और हजारों रोहिंग्या मुस्लिम शिविरों में रह रहे हैं। सैकड़ों और रोहिंग्या लोग इस हफ्ते शिविरों में आसरा लेने के लिए नौका से प्रदेश की राजधानी सितवे पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि पिछले कुछ दिनों में सितवे में 1,000 से अधिक विस्थापित लोग पहुंचे हैं। बैंकॉक में एजेंसी के प्रवक्ता विवियान तान ने कहा, ‘‘कई और लोग संभवत: आने वाले होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग सितवे के पास आंतरिक तौर पर विस्थापित लोगों :आईडीपी: के शिविरों में आ रहे हैं जो पहले ही खचाखच भरे हैं।’’ राखिने राज्य में करीब 75 हजार लोगों के विस्थापित होने का अनुमान है जिनमें अधिकतर रोहिंग्या हैं। म्यामां में बौद्ध समुदाय के लोगों ने देश में नागरिक नहीं माने जाने वाले मुस्लिम समूह के खिलाफ सिलसिलेवार विरोध प्रदर्शन किये हैं। संयुक्त राष्ट्र इन मुस्लिम लोगों को लंबे समय से दुनिया में सर्वाधिक शोषित अल्पसंख्यक समुदाय मानता है। म्यामां की सरकार यहां रहने वाले आठ लाख रोहिंग्या समुदाय के लोगों को पड़ोसी देश बांग्लादेश से आया अवैध प्रवासी मानती है। अनेक म्यामांई नागरिक भी उन्हें ऐसा ही मानते हुए ‘बंगाली’ पुकारते हैं। उधर बांग्लादेश ने हिंसा से तंग होकर आ रहे रोहिंग्या लोगों को देश में प्रवेश की इजाजत नहीं दी है। हिंसा के कारण राष्ट्रपति थीन सीन के सुधार कार्यक्रमों पर असर पड़ रहा है। इन सुधारों में सैकड़ों युद्धबंदियों की रिहाई और विपक्ष की नेता आंग सान सूची का संसद में निर्वाचन शामिल है। मानवाधिकार संगठनों ने डर जताया है कि मौत के मामले आधिकारिक आंकड़ों से अधिक हो सकते हैं।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:29 PM
तेरह साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, सौतेला पिता गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम ! तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में 13 साल की लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है। वहीं, कई महीनों तक उसका यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को बच्चे को जन्म देने के बाद आठवीं कक्षा में पढने वाली इस लड़की को कुछ तकलीफ हो रही थी जिसके बाद अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और यह मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने जांच के बाद कोल्लम जिला के कुदारा निवासी शिबू (39) को गिरफ्तार कर लिया। वह पीड़िता की मां के साथ पिछले आठ साल से रह रहा था। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने पिछले कई महीनों से कथित तौर पर कई बार इस लड़की का यौन शोषण किया। स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस व्यक्ति को कोल्लम न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसने उन्हें दो हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:35 PM
गडकरी की तरह कांग्रेसी नेता अपने पर लगे आरोपों की जांच की पेशकश क्यों नहीं करते?- भाजपा

नई दिल्ली ! भाजपा अध्यक्ष पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि नितिन गडकरी ने अपनी कंपनियों के निवेश के स्रोतों की जांच कराने की पेशकश की है, लेकिन कांग्रेस ने अपनी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा पर लगे इल्जामों के संबंध में ऐसा नहीं किया। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘‘हमारे अध्यक्ष ने आरोप लगाए जाने के दिन ही कहा कि वह किसी भी एजेंसी से जांच कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने उनकी कंपनियों के बारे में उठाए गए सवालों के खुद जवाब भी दिए। लेकिन लगता है कि यह मानदंड अन्य दलों, खासकर कांग्र्रेस पर लागू नहीं होता है।’’ उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि सवाल सिर्फ भाजपा के मामले में ही उठाए जा रहे हैं और वड्रा तथा केन्द्रीय मंत्रियों पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बारे में प्रश्न नहीं किए जा रहे हैं। कांग्रेस से उन्होंने जानना चाहा कि क्या उनकी ओर से कोई आगे आकर कहेगा कि वड्रा और केन्द्रीय मंत्रियों पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए। सीतारमण ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस से जानना चाहेंगे कि भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब नहीं दे रहे केन्द्रीय मंत्री अभी तक कैबिनेट में क्यों बने हुए हैं। क्या वे जांच के लिए तैयार हैं।’’ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद गडकरी के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों और सार्वजनिक सभाओं से कतराने की खबरों को उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष के सभी कार्यक्रम अपनी जगह पर कायम हैं और वह हिमाचल प्रदेश में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगे।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:37 PM
संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से

नई दिल्ली ! संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने फैसला किया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से बुलाये जाने की सिफारिश की जाएगी। सत्ताधारी संप्रग के महत्वपूर्ण घटक तृणमूल कांग्रेस के सरकार से अलग होने के बाद यह पहला सत्र होगा । कई विवादास्पद फैसलों को लेकर सरकार पहले ही विपक्ष के निशाने पर है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा का दावा है कि शीतकालीन सत्र के बाद संप्रग सरकार नहीं टिक पाएगी।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:39 PM
कांग्रेस ने अपने मंत्रियों के विरुद्ध जांच की बात कभी नहीं की-भाजपा

नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने लगाये गये आरोपों की जांच कराने का प्रस्ताव अपने पर किया है जबकि इसी तरह के आरोपों से घिरे केन्द्रीय मंत्रियों ने इस तरह की कोई पहल नहीं की है। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, नितिन गडकरी अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच कराये जाने को तैयार हैं और उन्होंने आरोपों के जवाब भी स्वयं दिये हैं लेकिन केन्द्रीय मंत्रिमंडल के कयी सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने कभी कोई स्पष्टीकरण तक नहीं दिया और न ही जांच को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी खेल घोटाला, 2 स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला, कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला सहित कयी अन्य घोटालों और राबर्ट वाड्रा मामले पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह पर लगे आरोपों का भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। सीतारमण ने गडकरी पर लगाये गये आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया और कहा कि भाजपा अपने अध्यक्ष के साथ खडी है। श्री गडकरी पर इंडिया एगेंस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि वह जमीन संबंधी एक कथित घोटाले में शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:45 PM
बुलेट के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार : इनफील्ड

बेंगलूर ! चेन्नई स्थित रायल इनफील्ड ने आज कहा कि ग्राहकों को उसकी मोटरसाइकिल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि चेन्नई के पास उसका नया कारखाना अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी। कंपनी बुलेट मोटरसाइकिल बनाती है और उसके ग्राहकों को फिलहाल नयी बाइक के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। रायल इनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी वेंकी पदमनाभन ने यहां कहा कि ओरगाडम (चेन्नई) कारखाना मार्च 2013 तक शुरू होगा और इसकी उत्पादन क्षमता 1.5 लाख इकाई सालाना होगी। कंपनी ने रायल इनफील्ड थंडबर्ड माडल यहां पेश किया। यह माडल दो संस्करणों 500सीसी तथा 350सीसी में है।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:46 PM
ब्राजीलियाई छात्रा की कौमार्य नीलामी में भारतीय व्यक्ति की हार

न्यूयार्क ! ‘दान’ के लिये आनलाइन नीलामी के जरिये अपने कौमार्य का सात लाख अस्सी हजार डालर (41,835,378 रपये) में सौदा करने वाली 20 वर्षीय ब्राजीलियाई छात्रा के साथ डेट पर जाने हेतु एक जापानी व्यक्ति को एक भारतीय नागरिक से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा । कटरीना मिगलिओरिनी ने अपने कौमार्य को जापान के नात्सू को बेच दिया । इस नीलामी के दौरान नात्सू को एक भारतीय रूद्र चटर्जी और अमेरिकी बोली लगाने वाले जैक मिलर और जैक राइट से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा । ‘न्यूयार्क डेली न्यूज’ की खबर के मुताबिक शारीरिक शिक्षा की छात्रा कटरीना ने कहा है कि वह इस धनराशि का इस्तेमाल गरीब परिवारों के लिये घर बनवाने में करेंगी । डेट पर जाने के लिये 15 लोगों ने बोली लगाई थी । इस सौदे के मुताबिक नात्सू गुमनाम रह सकता है और उसकी फोटो मीडिया में नहीं आयेगी ।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:46 PM
पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 18 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा महंगा

नई दिल्ली ! सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों को दिए जाने वाला कमीशन बढाने का फैसला किया है जिसके बाद पेट्रोल का दाम 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढ जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल पर डीलरों का कमीशन 1.499 रुपये से बढाकर 1.799 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय किया है। इसी तरह डीजल पर कमीशन 91 पैसे से बढाकर 1.09 रुपये प्रति लीटर किया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह मूल्यवृद्धि या तो आज से या फिर कल से लागू होगी। यह पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पेट्रोलियम कंपनियों को इस बारे में भेजे जाने वाले औपचारिक पत्र पर निर्भर करता है। दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल का दाम 67.90 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 46.95 रुपये प्रति लीटर है। मूल्यवृद्धि लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 68.2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 47.13 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। डीलरों के कमीशन में जुलाई, 2011 के बाद पहली बार वृद्धि की गई है। उस समय पेट्रोल पर कमीशन 28 पैसे और डीजल पर 15.5 पैसे प्रति लीटर बढाया गया था। फेडरेशन आफ आल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के महासचिव अजय बंसल ने कहा कि यह वृद्धि उनकी मांग से कम है। डीलरों ने पेट्रोल पंप की उंची परिचालन लागत की वजह से पेट्रोल पर 67 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 42 पैसे प्रति लीटर कमीशन वृद्धि की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:47 PM
रविवार को हो सकता है मंत्रिमंडल में फेरबदल, क्या राहुल शामिल होंगे?

नई दिल्ली ! केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है और कुछ अन्य नये चेहरों के साथ राहुल गांधी को भी इसमें शामिल किया जा सकता है और कुछ मंत्रियों की विदाई हो सकती है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में फेरबदल रविवार को होने की संभावना है। ऐसे भी संकेत हैं कि एक से अधिक मंत्रालयों का कामकाज देख रहे मंत्रियों के काम का बोझ कम किया जा सकता है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल गांधी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने के इच्छुक हैं, लेकिन अब तक युवा सांसद की इस ओर रूचि नहीं थी क्योंकि वह कांग्रेस संगठन और खास तौर से इसकी युवा शाखा को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे थे। एक और ख्याल भी फिजा में है कि राहुल गांधी को पार्टी महासचिव के पद से उंचा ओहदा देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सड़क और परिवहन मंत्री सी पी जोशी से रेल मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी ली जा सकती है और एस एम कृष्णा के विदेश मंत्री के पद पर बने रहने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे संकेत मिले हैं कि उन्हें अगले वर्ष मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। राहुल गांधी ने 17 अक्तूबर को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और ऐसे संकेत हैं कि उन्होंने केबिनेट में शामिल होने के बारे में अपना इरादा प्रधानमंत्री को बताया होगा। ऐसी संभावना है कि वह अगर मंत्रिमंडल में शामिल होंगे तो 2014 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय ले सकते हैं।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:49 PM
चीन ने इस वर्ष दो-तीन बार किया हवाईसीमा का उल्लंघन : आईटीबीपी

नई दिल्ली ! भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कहा कि चीन-भारत सीमा पर इस वर्ष चीन की ओर से हवाईसीमा के उल्लंघन की दो-तीन घटनाएं हो चुकी हैं। आईटीबीपी के महानिरीक्षक एम एस भुरजी ने बल के वार्षिक सम्मेलन में कहा, ‘इस वर्ष हवाईसीमा का दो-तीन बार उल्लंघन हुआ है। ये उल्लंघन इस वर्ष मई और जून में हुए। उन्होंने तीन स्थानों पर उड़ान भरी लेकिन वे स्थान उंचाई पर है और यह पता लगाना मुश्किल है कि वे कितना अंदर आये।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा माना जाता है कि घुसपैठ हुई। वास्तविक आंकडे देना मुश्किल है।’ आईटीबीपी के महानिदेशक रंजीत सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि चीन-भारत सीमा पर ये ‘हवाईसीमा के उल्लंघन’ कैसे होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और चीन के बीच सीमा निर्धारित नहीं है। सीमा का स्पष्ट अंकन नहीं है। यदि हम अपनी सीमा में भी उड़ते हैं तो वे उसे उल्लंघन मान सकते हैं क्योंकि वे उस सीमा को नहीं मानते।’’ उन्होंने कहा कि उनके जवान चीन की ओर से ‘भूमि घुसपैठ’ की घटनाओं पर रोक लगाने में सक्षम रहे हैं। सिन्हा ने कहा, ‘ऐसा माना जाता है कि (भूमि) उल्लंघन हुए हैं। चूंकि वास्तविक नियंत्रण रेखा भी परिकल्पित है। वह एक दुर्गम क्षेत्र। प्रतिदिन हम रिपोर्ट भेजते हैं। यह कहना सही नहीं होगा कि घुसपैठ में बढोतरी हुई है। सीमा विवादास्पद है। एलएसी दोनों ओर से अलग अलग रूप में परिकल्पित है। हवाईसीमा उल्लंघन भी इसी तरह के हैं।’

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:54 PM
वर्ष 2009 में विमान अपहरण नाटक में सीए को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली ! गोवा-दिल्ली इंडिगो विमान में फरवरी 2009 में अपहरण का नाटक करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट को दिल्ली की एक अदालत ने दोषी करार दिया । उसने विमान के चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के समक्ष विमान में दावा किया था कि उसके पास संक्रमित सूई और बंदूक है जिसके बाद अपहरण का अलर्ट जारी किया गया था । अभियुक्त जितेन्द्र कुमार मोहला को नागरिक उड्डयन सुरक्षा अधिनियम 1982 के सप्रेशन आफ अनलॉफुल एक्ट्स की धारा तीन (एक) के तहत दोषी करार दिया गया । विमान में सवार होने के दौरान अपराधों के लिए यह धारा लगाई जाती है और इसमें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। विमानन अधिनियम के अलावा अदालत ने दिल्ली के 45 वर्षीय मोहला को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत भी दोषी करार दिया है। अदालत मोहला को 30 अक्तूबर को सजा सुनायेगी।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:55 PM
ममता की पेंटिंग न्यूयार्क में 3,000 डॉलर में नीलाम

कोलकाता ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग न्यूयार्क में 3,000 डॉलर में नीलाम हुई है। विदेश में बिकने वाली उनकी यह पहली पेंटिंग है। अमेरिका आधारित गैर सरकारी संगठन चिल्ड्रेन्स होप इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि इस पेंटिंग के लिए न्यूनतम बोली की रकम 2,500 डॉलर निर्धारित की गई थी। इस पेंटिंग का नाम ‘फ्लावर गैलरी’ है। इसे सुंदरम टैगोर गैलरी ने 3,000 डॉलर में खरीदा। प्रवक्ता ने बताया कि इस पेंटिंग की बिक्री भारत के वंचित तबके के बच्चों के कल्याण के उद्देश्य से धन जुटाने के लिए की गई। इस मौके पर वहां मौजूद तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि गैर सरकारी संगठन ने मुख्यमंत्री से एक पेंटिंग का योगदान करने की अपील की थी। उन्होंने बताया कि इसके अच्छे उद्देश्य के चलते मुख्यमंत्री तैयार हो गई। उन्होंने दो महीने पहले अपने कार्यालय में यह पेंटिंग बनाई थी।

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:56 PM
लीबिया में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले के संदिग्ध की काहिरा में मौत : पुलिस

काहिरा ! उत्तरी काहिरा में एक इमारत में पुलिस छापे में मारे गये एक बंदूकधारी पर संदेह है कि वह पिछले महीने लीबिया के शहर बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुये घातक हमले में शामिल था । पुलिस ने आज इस बात की जानकारी दी । मीडिया में आई विभिन्न खबरों में कहा गया है कि कल मारे गये इस छापे में जिस व्यक्ति की मौत हो गई है, वह एक लीबियाई नागरिक था और उस पर अलकायदा के सदस्य होने का संदेह है । मिस्र के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मदिनाट नस्र में एक इमारत में पुलिस छापे में मारे गये बंदूकधारी पर बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले जुडे होने का संदेह है ।’ बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर गत 11 सितंबर को हुये हमले में अमेरिका के राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवेन्स और तीन अन्य अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई थी ।

abhisays
26-10-2012, 11:57 PM
ब्राजीलियाई छात्रा की कौमार्य नीलामी में भारतीय व्यक्ति की हार




yeh to kaafi rochak khabar hai. :crazyeyes:

Dark Saint Alaick
26-10-2012, 11:57 PM
ग्रामीण युवाओ को खेती-बाड़ी के आधुनिक गुर सिखा रहा है टाटा समूह

नई दिल्ली। कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षित कार्यबल की कमी को पूरा करने के इरादे से टाटा समूह की कंपनी टाटा केमिकल्स ग्रामीण युवाओं को खेती-बाड़ी का आधुनिक गुर सिखा रही है। इस पाठ्यक्रम में ऐसे युवाओं को शामिल किया जा रहा है जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की। पायलट परियोजना की शुरूआत पिछले साल उत्तर प्रदेश में अलीगढ के अतरौली कस्बे से की गयी। इसके तहत युवाओं को खेती से जुड़ी अत्याधुनिक मशीन एवं अन्य जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। इस पाठ्यक्रम के लिये टाटा केमिकल्स ने जान डियरे, जयपुर स्थित चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (एनआईएएम), कृषि विज्ञान केंद्रों से मदद ली है। कृषि तकनीकीविद् का पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र दिये जाने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक आर मुकुन्दन ने कहा, ‘‘अगर हमारी कंपनी को कृषि क्षेत्र में आगे तरक्की करनी है तो जरूरी है कि कृषि क्षेत्र भी उसी गति से आगे बढे। कृषि के विकास के लिहाज से ये कृषि तकनीशियन काफी फायदेमंद साबित होंगे।’’ कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव नरेंद्र भूषण ने कहा कि भारत की बढती आबादी को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढाना जरूरी है। इस लिहाज से कृषि के आधुनिकीकरण के साथ दक्ष कार्यबल की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि टाटा केमिकल्स की इस पहल से कुशल कार्यबल की कमी बहुत हद तक दूर होगी। कार्यक्रम से जुड़े और टाटा केमिकल्स के सहायक उपाध्यक्ष बीबी सिंह ने यहां बताया, ‘‘इस शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 24 युवाओं को लिया गया जिसमें से 20 ने कृषि तकनीशियनों का पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।’’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:07 AM
‘हमला करो और भागो’ की राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल : पायलट

जम्मू ! केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन पर आरोप लगाया कि वह राजनीति में मीडिया के जरिये ‘किसी पर भी और सभी के’ खिलाफ अभियान चलाकर ‘हमला करो और भागो’ की राजनीतिक कर रहे हैं। पायलट ने यहां कहा, ‘‘उनकी (केजरीवाल की) राजनीति की शैली ‘हमला करो और भागो’ वाली राजनीति है जैसे मुद्दों को उठाना, किसी के खिलाफ आरोप लगाना, मीडिया में उसे दोषी सिद्ध करना और सजा का आह्वान करना और :उसके बाद: नये लोगों को पकड़ने वाली है।’’ पायलट ने जम्मू विश्वविद्यालय में एक डाकखाने के उद्घाटन के अवसर पर आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल ने किसी पर और सभी के खिलाफ आरोप लगाकर नकारात्मक एजेंडे पर राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से राजनीतिक की प्रतिष्ठा गिरती है। उन्होंने केजरीवाल को सलाह दी कि वह ‘तथ्यों, आकड़ों, साक्ष्यों और सबूत’ के साथ अदालत जाएं और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सजा दिलायें।’’
गडकरी के खिलाफ आरोपों की जांच हो
भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों या हस्तियों के लिए एक जैसा नियम हो । उन्होंने कहा, ‘‘अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मापदंड नहीं होने चाहिए ... अगर किसी एक राजनीतिक दल या हस्ती के लिए एक नियम है तो इसे सभी के लिए लागू किया जाना चाहिए ।’’ भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के खिलाफ लगे आरोपों के बारे में पूछने पर पायलट जवाब दे रहे थे । गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड सुगर मिल के धन के स्रोत के बारे में उनसे सवाल पूछे गए थे । कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जो लोग व्यक्तिगत तौर पर व्यवसाय करते हैं और राजनीतिक हस्ती के रूप में जो लोग सरकार में हैं, इसका स्पष्टीकरण देना उन पर निर्भर करता है । पायलट ने कहा, ‘‘जहां तक सिंह का सवाल है, उन्होंने संवाददाता सम्मेलन किया और विस्तार से जवाब दिया और मुझे इस पर बोलने की जरूरत नहीं है ।’’ उन्होंने कहा कि गडकरी के खिलाफ लगे विभिन्न आरोपों पर उन्होंने उपयुक्त जवाब नहीं दिया है । उन्होंने आरोपों की जांच की मांग की । उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा सवाल यह है कि नितिन गडकरी के खिलाफ जिस तरीके से बार...बार आरोप लग रहे हैं, मेरा मानना है कि उन्होंने इसका उपयुक्त जवाब नहीं दिया है।’’
राहुल किसी पद की दौड़ में नहीं
मंत्रिमंडल में राहुल गांधी को शामिल किए जाने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने आज कहा कि यह युवा सांसद किसी पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं और वह जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। पायलट ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता वह :राहुल गांधी: किसी पद की दौड़ में शामिल हैं। देश की जनता उनके साथ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी उन लोगों में शामिल हें जो किसी पद की दौड़ में नहीं होते। वह पार्टी में बने रहना चाहते हैं लोगों के लिए काम करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है। रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की संभावना के मद्देनजर उनकी यह टिप्पणी आई है। इस फेरबदल के तहत मंत्रिमंडल में राहुल गांधी सहित कुछ अन्य नये चेहरों के शामिल किए जाने और कुछ मंत्रियों को बाहर करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पायलट ने कहा, ‘‘यदि देश में कोई नेता है, जो लोगों से जुड़ा हुआ है, जिसने गरीब, दलित, पिछड़ों और खास तौर पर देश के दूर दराज में रहने वाले युवाओं के साथ एक भावनात्मक संबंध बनाया है तो वह राहुल गांधी हैं।’’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:08 AM
जिंदल के संवाददाता सम्मेलन में नारेबाजी

नई दिल्ली। जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड ने एक संवाददाता सम्मेलन में जी न्यूज के खिलाफ स्टिंग आपरेशन का टेप दिखाया जिसमें आरोप लगाया गया है कि चैनल ने कंपनी को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया । साथ ही कोयला ब्लॉक आवंटन पर इसके खिलाफ खबर नहीं दिखाने के लिए सौ करोड़ रुपये ऐंठने का प्रयास किया । जेएसपीएल के अध्यक्ष एवं कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जी के पदाधिकारियों ने चार वर्षों के लिए 20 करोड़ रुपये मांगे । इस बीच छत्तीसगढ के रायगढ के रहने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता ने जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की । उन्होंने दावा किया कि कोयला ब्लॉक आवंटन में कंपनी के खिलाफ खबर नहीं दिखाने के लिए उन्होंने बाद में रकम बढाकर सौ करोड़ रुपये कर दी । कैग की रिपोर्ट में बिना आवंटन के कोयला ब्लॉक पाने वाली जिन कंपनियों का नाम आया है उनमें जेएसपीएल भी है । इसके जवाब में चैनल ने जिंदल के खिलाफ जी न्यूज के प्रमुख सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के प्रमुख समीर अहलूवालिया का बयान चलाया और दावा किया कि जेएसपीएल कोयला ब्लॉक आवंटन में अपनी संलिप्पता के ‘उजागर’ होने से भयभीत है । जिंदल ने जी न्यूज के दोनों पदाधिकारियों का नाम लिया था और कहा कि उन्होंने जेएसपीएल अधिकारियों से मुलाकात की थी । जिंदल ने कहा कि जेएसपीएल ने 13 सितम्बर से 19 सितम्बर के बीच ‘उल्टा स्टिंग’ आॅपरेशन किया ताकि चैनल की उगाही की कोशिश का भंडाफोड़ किया जा सके । चौधरी एवं अहलूवालिया की जेएसपीएल अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह रिकार्डिंग की गई । जिंदल ने चैनल के प्रतिनिधियों के व्यवहार को ‘‘लज्जाजनक ब्लैकमेलिंग’’ करार दिया और इसे न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन की तरफ से निर्धारित पत्रकारीय नियमों एवं सिद्धांतों का उल्लंघन बताया । जिंदल की कंपनी जेएसपीएल ने जी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। कंपनी ने चैनल के खिलाफ रिकार्डिंग को लिखित रूप में भी जारी किया । उन्होंने दावा किया कि जी के खिलाफ कंपनी के पास और अधिक ‘‘विस्फोटक’’ सामग्री उपलब्ध है । दूसरी तरफ चैनल ने कहा कि कथित छद्म सौदे के माध्यम से वह जेएसपीएल को बेनकाब करने के प्रयास में था और किसी भी तरीके से धन की मांग नहीं की गई। चौधरी ने कहा, ‘‘वास्तव में जेएसपीएल हमारे खुलासे से थर्रा गया और हमें खरीदने का प्रयास कर रहा था ।’’ उन्होंने आश्चर्य जताया कि जिंदल ने संवाददाता सम्मेलन में सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया जिसमें आरटीआई कार्यकर्ता के सवाल भी शामिल थे । उन्होंने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट और जेएसपीएल की संलिप्तता का बड़ा मुद्दा अब भी है ।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:09 AM
हजकां की सिरसा में होने वाली महारैली ऐतिहासिक होगी : रेनुका बिश्नोई

जींद ! हरियाणा जनहित कांग्रेस विधायक दल की नेता रेनुका बिश्नोई ने कहा कि दो दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर सिरसा में होने वाली महारैली ऐतिहासिक होगी । उन्होंने कहा कि महारैली को लेकर प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। निश्चय ही यह महारैली हजकां की रोहतक रैली का भी रिकार्ड तोड़ेगी । विधायक रेनुका बिश्नोई हलका उचाना के बूथ कार्यकताओं की टीमों को संबोधित कर रहीं थी । बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था । उन्होंने कहा कि इस महारैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी , वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज सहित गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता शिकरत करेंगे । उन्होंने कहा कि यह महारैली दिखा देगी कि आने वाला समय हजकां ..भाजपा गठबंधन का है । प्रदेश की जनता बड़ा राजनैतिक बदलाव चाहती है और इस बदलाव के लिए सांसद कुलदीप बिश्नोई को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है । बिश्नोई ने कहा कि प्रदेशवासी भूपेन्द्र दुड्डा के पिछले आठ साल के शासन से दुखी हो चुके है कि हुड्डा और चौटाला में कोई अंतर नही और दोनों ही मिलीभगत की राजनीति कर रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:11 AM
असम के बीमार फिल्म उद्योग को बचाने के लिए सरकार करेगी मदद

गुवाहाटी ! असम सरकार ने राज्य के बीमार फिल्म उद्योग की मदद करने के लिए हर वर्ष चार से पांच फिल्मों को वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। असम के सांस्कृतिक मामलों की मंत्री प्रणति फुकन ने आज यह जानकारी दी। वह उस कार्यक्रम में बोल रही थीं, जहां मुख्यमंत्री तरूण गोगाई ने मशहूर असमी फिल्मकार जाह्नू बरूआ की नयी फिल्म ‘बांधोन’ (खामोशी की लहरें) को जारी किया। गोगोई ने असम राज्य फिल्म (वित्त एवं विकास) निगम की फिल्मों के लिए धन का बंदोबस्त करने का बीड़ा उठाया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म उद्योग मुश्किल दौर से गुजर रहा है और इसे संकट से निकालने के लिए सरकार को आगे आना होगा।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म राज्य के फिल्म उद्योग के लिए सौभाग्य के दरवाले खोलेगी।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:11 AM
नारायण मूर्ति हूवर मेडल 2012 से सम्मानित

वाशिंगटन ! भारत में परमार्थ कार्यों को बढावा देने के लिए इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति को वर्ष 2012 के प्रतिष्ठित हूवर मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वर्ष 1930 में शुरु किए गए इस पुरस्कार को हासिल करने वालों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हर्बर्ट हूवर, ड्वाइट आइजेनहॉवर और जेम्स अर्ल कार्टर जैसी हस्तियां शामिल हैं। नि:स्वार्थ भाव से मानवीय सेवा के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। मूर्ति को सिएटल में दो अक्तूबर को आयोजित ‘ग्लोबल ह्यूमन्टेरियन टेक्नॉलोजी कॉन्फ्रेन्स’ में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पहले वर्ष 2008 में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मूर्ति इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली 70 वीं हस्ती हैं।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:12 AM
अगवा की गयी भारतीय बच्ची के बारे में कोई सुराग नहीं

वाशिंगटन ! फिलीडेल्फिया की पुलिस 10 महीने की भारतीय लड़की लगातार तलाश कर रही है और इसमें तेलुगू समुदाय की मदद ले रही है जिसने बच्ची की सुरक्षित रिहाई के लिए सूचना देने वालों के लिए 30,000 अमेरिकी डॉलर ईनाम देने की घोषणा की है। अज्ञात अपहर्ताओं ने सोमवार की सुबह सानी वेना को फिलडेलफिया से अगवा कर लिया था और इसी दौरान उसकी दादी सत्यवती वेना की हमलावरों ने हत्या कर दी थी। सत्यवती की याद में भारतीय अमेरिकी समुदाय के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला जिसका आयोजन तेलुगू एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका (टीएएनए) ने किया था। इस बीच, पुलिस और संघीय जांच ब्यूरो सानी वेना की तलाशी के लिए सघन अभियान चला रही है। जिला एटर्नी रिसा वेत्री फरमन ने बताया कि जांच अभियान को गोपनीय रखा गया है क्योंकि हम लोग नहीं चाहते हैं कि इससे बच्चे की सुरक्षा पर किसी तरह का असर पड़े। पेनसेलवेनिया पुलिस ने सानी वेना को लेकर अपहरण की चेतावनी जारी की है। माना जा रहा है कि उसकी दादी सत्यवती वेना की हत्या करने के बाद उसका उसके घर से अपहरण कर लिया गया। फरमन के मुताबिक सानी की दादी सत्यवती वेना का शव उसके घर के अंदर मिला। वह बच्ची की देखभाल करती थी।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:14 AM
राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में ओबामा को मामूली बढत

वाशिंगटन ! अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के विरुद्ध अंतिम दो प्रेसिडेंशियल डिबेट्स में लगातार दो प्रभावशाली प्रदर्शनों के बाद ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार अपना आधार बढाना शुरू कर दिया है। रियल-क्लीयर पॉलिटिक्स ने हाल ही में हुए सभी राष्ट्रीय सर्वेक्षणों के औसत के आधार पर कहा है कि ओबामा को मिल रही राष्ट्रीय बढत अब 2.1 प्वाइंट हो गयी है। सबसे ताजा सर्वेक्षण हाल ही में टाइम पत्रिका ने किया जिसके मुताबिक ओबामा स्पर्धा के लिहाज से महत्वपूर्ण ओहायो प्रांत में पांच बिंदुओं से रोमनी पर बढत बनाये हुए हैं। गैलप के नियमित सर्वेक्षण में रोमनी की बढत कम होती जा रही है। रोमनी अब ओबामा के 47 प्रतिशत समर्थन की तुलना में महज 50 प्रतिशत समर्थन हासिल कर रहे हैं जिससे स्पष्ट झलकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुनाव से पहले अंतिम दो बहसों में अपना आधार बढा लिया है। इससे पहले 14 अक्तूबर से किये गये गैलप के पोल में रोमनी पांच से सात बिंदुओं के बीच बढत बनाये हुए थे। गैलप के मुताबिक ओबामा ने पंजीकृत मतदाताओं के सर्वेक्षण में भी बढत बना ली है। 14 अक्तूबर के बाद से पहली बार रोमनी के 47 प्रतिशत समर्थन के मुकाबले ओबामा ने 48 प्रतिशत समर्थन हासिल किया। हाल ही में हुए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सर्वेक्षणों में ओबामा और रोमनी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है और दोनों ने विश्वास जताया है कि वे सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार तीसरी पे्रेसिडेंशियल डिबेट में ओबामा की जीत सामान्य रही। अखबार ने कल लिखा कि राष्ट्रीय स्तर पर 49 प्रतिशत संभावित मतदाता रोमनी का समर्थन कर रहे हैं वहीं 48 प्रतिशत ओबामा के साथ हैं। अखबार के अनुसार, ‘लेकिन जैसी स्थिति पहली और दूसरी बहस के बाद थी, अधिकतर मतदाताओं ने कहा कि तीनों बहसों का मूल्यांकन करने पर उनकी मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर (रोमनी) को लेकर बेहतर राय है न कि खराब।’ प्यू रिसर्च के एसोसिएट निदेशक माइकल डिमोक ने ‘द हिल’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘पहली बहस बड़ा कारक रही। कई लोग उनके (रोमनी के) बारे में नकारात्मक धारणा के साथ आये। लेकिन उन्होंने खुद को न केवल प्रतिस्पर्धी तथा बुद्धिमान के तौर पर पेश किया बल्कि उन्होंने अपनी नीतियों को बड़े विनम्र तरीके से पेश किया।’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:15 AM
वर्ष 2016 में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के विशेष सत्र की मेजबानी करेगा अमेरिका

ब्यूनस आयर्स ! दक्षिण अमेरिकी फुटबाल संचालन संस्था ‘कोनमेबोल’ ने कहा है कि इस संस्था के सौ साल पूरे होने के मौके पर वर्ष 2016 में अमेरिका में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप की 10 टीमों के अलावा मेक्सिको, अमेरिका की टीमें और उत्तर, मध्य अमेरिका एवं कैरिबयाई महासंघ की चार अन्य टीमें भाग लेंगी। दक्षिण अमेरिकी महासंघ ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। इस बयान में यह भी कहा गया कि चिली में आयोजित होने वाले वर्ष 2015 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में जापान और मेक्सिको की मेहमान टीमें भी भाग लेंगी।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:17 AM
संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक शांति के लिए पेंटिंग प्रदर्शनी

संयुक्त राष्ट्र ! वैश्विक शांति और सद्भावना का संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारतीय आध्यात्मिक गुरू श्रीचिन्मय की विशेष पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। दो सप्ताह तक चलने वाली प्रदर्शनी 26 अक्तूबर को समाप्त होगी और अनेक देशों के नेता और राजनयिक इसकी झलक पा चुके हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता आर्चबिशप डेसमंड टूटू ने वैश्विक शांति में श्रीचिन्मय के योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की और छात्रों को सलाह दी कि शांति और भाईचारे को बढावा देने के लिए आध्यात्मिक गुरू के अच्छे कार्यों को जारी रखा जाए। महात्मा गांधी के वंशज सतीश दुपेलिया दक्षिण अफ्रीका के डरबन से प्रदर्शनी देखने पहुंचे।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:18 AM
गडकरी ने दिल्ली जाने का कार्यक्रम टाला

नागपुर ! भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अस्वस्थ होने के चलते दिल्ली जाने का अपना कार्यक्रम टाल दिया। गडकरी के निजी सहायक से जब इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘नितिनजी ने दिल्ली की अपनी यात्रा निरस्त कर दी है क्योंकि विजय दशमी पर हुई भागदौड़ के चलते उनकी तबियत ठीक नहीं हैं।’ इससे पहले अटकलें थीं कि गडकरी दिल्ली में आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे जो आरोपों के दौर में उनके साथ खड़े हैं। खबरों में गडकरी द्वारा संचालित पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड में फंडिंग को लेकर सवाल उठाये गये हैं। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष कह चुके हैं कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:20 AM
युवती की बहादुरी से अपहरण करने आये बदमाश भागे उल्टे-पांव

बुलंदशहर ! जनपद बुलंदशहर में युवती का अपहरण करने आए एम्बुलेंस सवार चार बदमाशों को जबरन कार में डालकर ले जाने के दौरान किशोरी के बहादुरी दिखाने पर बदमाश एम्बुलेंस छोड़कर भाग खड़े हुए। एसएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि कल शाम ग्राम नया बांस कुतुबपुर निवासी रामबाबू की पुत्री यशोदा कल सायं साढे चार बजे अपनी सहेली सुनीता के साथ खेत से लौट रही थी। इसी दौरान अनूपशहर की ओर से आ रही एम्बुलेंस अचानक उसके पास रूकी और उसमें से आये बदमाशों ने एम्बुलेन्स का गेट खोलकर बालिका को अन्दर खींच लिया। इसी दौरान सहेली ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण उस ओर भागे। गांव वालों को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने एम्बुलेंस स्टार्ट कर दी लेकिन अपहृत किशोरी ने गजब की हिम्मत दिखाई और स्टिेयरिंग को पूरी ताकत से पकड़ लिया। खुद को घिरता देख बदमाश एम्बुलेंस छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि ग्रामीण एक बदमाश को दबोचने में सफल हो गये। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी गेट पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर विरोध प्रदर्शित किया है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:22 AM
मुकेश अंबानी देश के सबसे धनाढ्य व्यक्ति: फोर्ब्स

न्यूयार्क ! अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी देश के सबसे धनाढ्य व्यक्ति हैं। हालांकि उनका नेटवर्थ पिछले एक साल में 1.6 अरब डालर कम होकर 21 अरब डालर रहा लेकिन इसके बावजूद वह दूसरे पायदान पर रहे लक्ष्मी मित्तल से आगे हैं। यह लगातार पांचवा साल है जब अंबानी देश के सर्वाधिक धनवान व्यक्ति बने हुए हैं। वैश्विक कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स की 100 भारतीय धनवानों की सूची में इस्पात क्षेत्र के दिग्गज मित्तल की हैसियत तीन अरब डालर घटकर 16 अरब डालर बतायी गयी है। वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं। फोर्ब्स की जारी सूची के अनुसार मित्तल के बाद सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज अजीम प्रेमजी (12.2 अरब डालर), निर्माण कंपनी तथा टाटा समूह का प्रमुख शेयरधारक शापुरजी पलोनजी समूह के मुखिया पलोनजी मिस्त्री (9.8 अरब डालर) तथा दवा कंपनी सन फार्मा के दिलीप सांघवी (9.2 अरब डालर) शीर्ष पांच धानाढ्यों में शामिल हैं। मुकेश के छोटे भाई तथा दूरसंचार से लेकर बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ा रिलायंस समूह के प्रमुख अनिल अंबानी 6 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ सूची में 11वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स की शीर्ष 10 धनवानों की सूची में आदि गोदरेज (9 अरब डालर) छठे स्थान पर हैं। इसके बाद क्रमश: सावित्री जिंदल (8.2 अरब डालर), शशि एवं रवि रूइया (8.1 अरब डालर), हिंदुजा ब्रदर्स (8 अरब डालर) तथा कुमार मंगलम बिड़ला (7.8 अरब डालर) हैं। पत्रिका के अनुसार भले ही मुकेश अंबानी और मित्तल का नेटवर्थ घटा है लेकिन 100 धनवानों का कुल नेटवर्थ पिछले एक साल में 3.7 प्रतिशत या 9 अरब डालर बढकर 250 अरब डालर रहा। अरबपतियों की संख्या भी पिछले साल के 57 से बढकर 61 हो गयी है। साथ ही यह पहला मौका है जब सन फार्मा समूह के सांघवी शीर्ष पांच में शामिल हुए हैं।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:25 AM
जाह्नू बरूआ की 26:11 पर बनी फिल्म प्रदर्शित

नई दिल्ली ! ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों से सुर्खियों में आये राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार जाह्नू बरूआ 26:11 के मुंबई हमलों पर अपनी नई फिल्म ‘बंधु’ लेकर तैयार हैं। यह फिल्म दुनिया भर को शांति का संदेश देती है। असम राज्य फिल्म निगम द्वारा निर्मित यह फिल्म असम के सिनेमाघरों में आज प्रदर्शित हुई । इस फिल्म में बिष्णु खरगोरिया, बीना पतंगिया, जतिन बोरा, जारिफा वाहिद और अंग्शुमन भूयान जैसी असमिया फिल्म उद्योग की कुछ चर्चित हस्तियां शामिल हैं। फिल्म की कहानी और कथानक खुद बरूआ ने लिखा है जबकि इसका संगीत ध्रुबज्योति फूकन ने दिया है। यह फिल्म अगले महीने गोवा में होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के भारतीय पनोरमा खंड की शुरूआत करेगी। बरूआ ने बताया, ‘मेरी फिल्म एक आम आदमी के नजरिए से बनाई गई है। यह उस आदमी की ओर से उठाया गया सवाल है जो जनसंख्या का 80 से 90 प्रतिशत है। इसे बाकी दुनिया से कुछ लेना देना नहीं है। वे जिंदगी को पसंद करते हैं और जीना चाहते हैं। दुनिया को चलाने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने उन नेताओं को सौंप रखी है जिनसे इनकी सुरक्षा की अपेक्षा की जाती है। लेकिन फिर भी 26:11 जैसी घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं में एक आम आदमी की कोई भूमिका नहीं है लेकिन इनका शिकार हमेशा वही बनता है।’ बरूआ हैरान हैं कि 26:11 के नरसंहार ने दुनिया को एक आम आदमी में व्याप्त भय दिखाने और आतंकवाद की निंदा करने के लिए कुछ ही फिल्मकारों को प्रेरित किया है। वह कहते हैं, ‘यह शर्म की बात है। फिल्में बनाने वाले मुख्य देशों में से एक होने के नाते हमें और भी फिल्में बनानी चाहिए थीं। लेकिन फिल्म निर्माण के क्षेत्र के ज्यादा लोग इसके लिए प्रेरित नहीं थे।’ बरूआ कहते हैं, ‘मेरी फिल्म एक अपवाद है। शायद यह ऐसी अकेली फिल्म है जो शांति के लिए एक वैश्विक संदेश देती है।’ इस फिल्म में एक बूढा दंपति खरगोरिया और पतंगिया अपने पोते को देखने मुंबई पहुंचते हैं। यह उनके परिवार का एकमात्र जीवित सदस्य है, जो 26:11 के हमलों के बाद से लापता है। बरूआ ने हमेशा से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को दर्शाने की कोशिश की है। वर्ष 2005 में आई बरूआ की फिल्म ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ ने फिल्म समीक्षकों की काफी सराहना हासिल की थी। इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे। असम से आने वाले बरूआ को कुल 10 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय समारोहों में 25 से ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं। इनकी ‘हलोधिया चोराए बाओधान खाय’ को 1987 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रपति का स्वर्ण कमल मिला था। इन्हीं की फिल्म ‘हक्खागोरोलोई बोहु दूर’ को 1996 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए स्वर्ण कमल मिला था। इनकी फिल्म ‘फिरिंगोटी’ को दूसरा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसी फिल्म के लिए मलय गोस्वामी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला। सिनेमा में बरूआ के योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2003 में पद्म श्री से नवाजा जा चुका है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:27 AM
उद्धव और आदित्य का ध्यान रखने की बाल ठाकरे की शिव सैनिकों से अपील

मुंबई ! शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पार्टी सदस्यों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने 46 वर्षों तक उनकी देखभाल की उसी तरह उनके बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे तथा पोते आदित्य का भी ध्यान रखें । ठाकरे ने बांद्रा स्थित अपने आवास से वीडियो कांप्रेंसिंग के जरिए कहा कि शिवाजी पार्क में 47 वें वार्षिक दशहरा रैली को वह निजी रुप से संबोधित करना चाहते थे लेकिन खराब स्वास्य के कारण वह वहां नहीं जा सके । उन्होंने शिव सैनिकों से भावनात्मक अपील करते हुये कहा, गांधी और पवार परिवार सहित अन्य राजनीतिक नेताओं की तरह मैंने कभी भी आप सब पर भाई भतीजावाद थोपने की कोशिश नहीं की । शिव सैनिकों ने उद्धव और आदित्य को स्वयं चुना है। अगर आपको लगता है कि मैं जबरदस्ती कर रहा हूं तो भूल जाइये लेकिन अगर आपको ऐसा नहीं लगता तो उन दोनों का आगे ध्यान रखें।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:28 AM
चीन में दुर्लभ खनिज से जुड़ी कंपनी ने उत्पादन निलंबित किया

बीजिंग ! चीन में दुलर्भ खनिज के सबसे बड़े उत्पादक ने उत्पादन रोक दिया है। कंपनी ने इन खनिजों की कीमतों में आ रही गिरावट पर अंकुश लगाने के इरादे से उत्पादन निलंबित किया है। बाओतोउ स्टील रेअर-अर्थ(ग्रुप) हाई-टेक कंपनी ने शंघाई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि दुलर्भ खनिज बाजार के बेहतर विकास के इरादे से उत्पादन मंगलवार से बंद किया गया है। कंपनी ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है कि वह उत्पादन कब से शुरू करेगी। चीन सरकार दुर्लभ खनिज खनन तथा निर्यात को नियंत्रित कर रही है। इसका कारण इस खनिज के इस्तेमाल से बनने वाली हल्की बैटरी तथा अन्य उत्पादों से पश्चिमी देशों को हो रहे लाभ पर अंकुश लगाना है। चीन सरकार के नियंत्रण के बाद ही कंपनी ने उत्पादन निलंबित किया है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:31 AM
भारत का मेरे दिल में विशेष स्थान है : सौबर प्रमुख मोनिशा

नई दिल्ली ! देहरादून में जन्मीं फार्मूला वन सौबर टीम प्रमुख मोनिशा काल्टेनबोर्न के लिये इंडियन ग्रां प्री भावनात्मक रेस होगी जिनका कहना है कि उनका दिल हमेशा भारत में ही रहेगा। मोनिशा फार्मूला वन के इतिहास में टीम प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं और इस उपलब्धि से उन्होंने रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। उन्हें लगता है कि भारत से उनके मजबूत जुड़ाव से उन्हें प्रतिबद्ध और लक्ष्य पर ध्यान लगाने में मदद मिली है। मोनिशा ने यहां कहा, ‘हमारे संस्कार बहुत मजबूत हैं। हम काफी मेहनत करने वाले हैं और हम जीवन में अपने लक्ष्यों के प्रति काफी जुनूनी हैं। इससे मुझे काफी मदद मिली।’ वह जब आठ वर्ष की थी तब उनके माता पिता विएना चले गये थे, लेकिन विदेश जाने के बाद भी हिंदी हमेशा उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनी रही। शादी से पहले वह मोनिशा नारंग थीं, उन्होंने कहा, ‘हिंदी मेरे घर की भाषा का हिस्सा है और मेरे बच्चे भी थोड़ी बहुत हिंदी बोलते हैं। हालांकि मेरे ससुराल वालों को इसे समझने में दिक्कत होती है। हम भारतीय खाना बनाते हैं और मेरे परिवार को भारतीय सब्जियां काफी पंसद हैं।’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:32 AM
यात्रियों से पूछताछ के विरोध में माकपा विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन

तिरुवनंतपुरम ! पिछले हफ्ते एयर इंडिया के विमान में अपहरण की चेतावनी संबंधी अलार्म बजाने में कथित तौर पर शामिल कुछ यात्रियों से आज पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद केरल के संगठन प्रवासी संघम ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वालियाथुरा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले माकपा विधायक केवी अब्दुल खादर ने कहा कि छह यात्रियों को बुलाने का कदम मुख्यमंत्री ओमन चांडी के इस आश्वासन के खिलाफ है कि जांच के दौरान किसी को परेशान नहीं किया जाएगा। गत 19 अक्तूबर को अबू धाबी से कोच्चि की उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान को खराब दृश्यता के कारण केरल की राजधानी तिरुवनतंपुरम की ओर मोड़ दिया गया था जिसके बाद विमान में सवार करीब 200 यात्रियों ने विरोध किया और कुछ तो कॉकपिट में घुस गये। खादर ने कहा, ‘जब हमने जांच अधिकारियों से जानना चाहा कि क्या यात्रियों के खिलाफ मामला चलाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यात्रियों के बयान दर्ज करने के बाद ही फैसला किया जाएगा। यह उनके अहंकार को दिखाता है और मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन के खिलाफ है।’ इस घटनाक्रम पर चांडी ने संवाददाताओं से आज कहा था कि यात्रियों को जांच के दौरान परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पुलिस को शिकायत मिली है। पुलिस के लिए जांच करना और शिकायत मिलना सामान्य प्रक्रिया है। इसका यह मतलब नहीं है कि यात्रियों को परेशान किया जाएगा। यात्रियों को तंग किये बिना जांच चलेगी।’ केरल सरकार ने यह पता लगाने के लिए सहायक आयुक्त के एस विमल के नेतृत्व में विशेष दल बनाया था कि क्या प्रभारी पायलट रूपाली वागमोरे के इस आरोप में कोई सचाई है कि उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गयी थी। जांचकर्ताओं ने जांच के लिए पहचाने गये छह यात्रियों से आज थाने में आने और बयान दर्ज करने को कहा था। वागमोरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें कुछ यात्रियों ने कॉकपिट में घुसकर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी। वागमोरे की शिकायत पर पुलिस ने छह यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और हवाईअड्डे पर हुए घटनाक्रम के गवाह रहे हवाईअड्डा कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:37 AM
म्यांमार में जारी हिंसा के बीच मुसलमानों ने शुरू किया देश से पलायन

यांगून ! म्यांमार के राखिने प्रांत में मुस्लिम समुदाय रोहिन्या और बौद्धों के बीच एक बार फिर भडकी हिंसा में मरने वालों की बढती संख्या के मद्देनजर रोहिंग्या मुसलमानों ने देश से पलायन करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बडी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान प्रांत की राजधानी सितवे में शरणार्थी शिविरों में आ रहे हैं और इनमें से ज्यादातर देश से बाहर जाने की तैयारी में हैं। राखिने प्रांत के प्रवक्ता म्यो थोंट ने कहा कि दोनों समुदायों के बीच चार शहरों में एक बार फिर भडकी हिंसा में पिछले चार दिनों में कम से कम पांच लोग मारे गये हैं और लगभग 80 लोग घायल हुए हैं। कल सुबह भी कई घरों में आग लगा दी गयी। म्यांमार में बौद्ध समुदाय द्वारा इस राष्ट्रविहीन मुस्लिम समुदाय का विरोध किये जाने के बाद से संयुक्त राष्ट्र ने इस समुदाय को दुनिया का सबसे ज्यादा सताया गया अल्पसंख्यक समुदाय करार दिया है। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी समिति के अनुसार म्यांमार में अपनी जडों से उखडे अधिकांश लोगों में लगभग 75000 लोग रोहिंग्या समुदाय के ही हैं। गौरतलब है कि इस हिंसा में अपनी जगह से विस्थापित हुए अधिकतर लोग रोहिंग्या समुदाय के हैं। म्यांमार में इस समुदाय की जनसंख्या लगभग आठ लाख है, जो बांग्लादेश से म्यांमार में आये अवैध शरणार्थी हैं । म्यांमार में सरकार और लोग इन मुसलमानों 'बंगालीज' नाम से बुलाते हैं।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:39 AM
बीकानेर में होगी 33-डाट डिविजन के जवानों की साहसिक भ्रमण यात्रा

बीकानेर ! सेना की 33-डाट डिविजन ने राजस्थान के युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने और उनमें जोश, साहस की भावना भरने के उद्देश्य से साहसिक यात्रा शुरू की है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी के अनुसार इक्कीस दिन की करीब बारह सौ किलोमीटर की यह साहसिक यात्रा 24 सितम्बर से हिसार से रवाना हुई है और इसी सप्ताह बीकानेर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि साहसिक यात्रा में महिला अधिकारी सहित पांच अन्य अधिकारी, 10 जेसीओ और 15 सैनिक शामिल होंगे यह टीम 24 सितम्बर को सेनाकर्मी यात्रा के दौरान इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में नाव से और पैदल करीब तीन सौ किलोमीटर का दूरी तय करेंगे। इसके अलावा तीन सौ किमी की दूरी साइकिल व मोटरसाइकिल से तथा एक सौ किलोमीटर का सफर उंट से तय करेंगे।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:40 AM
अभ्यास मैच के लिये भारतीय रणनीति से नाराज हैं वान

लंदन ! भारत के दौरे पर आ रही इंग्लैंड की टीम के लिये तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ‘ए’ टीम में स्पिनर को शामिल नहीं करने के भारतीय चयनकर्ताओं के फैसले से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान काफी खफा हैं और उन्होंने इस रणनीति को ‘निराशाजनक’ करार किया। वान ने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत अपनी ए टीम में कोई स्पिनर नहीं खिलायेगा। यह उनकी दयनीय रणनीति है।’ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने यह निराशा संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नयी चयन समिति के फैसले के बाद व्यक्त की है जिसमें उन्होंने भारत ए टीम में एक भी स्पिनर शामिल नहीं किया है। वान ने कहा कि भारत ‘घरेलू फायदा’ की नयी परिभाषा लिख रहा है और साथ ही उन्होंने चेताया भी कि वे अन्य देशों के लिये गलत मिसाल बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह खेल भावना के अंतर्गत है। ऐसे विकेट बनाओ जो आपकी टीम के मुफीद (स्पिनरों के लिये फायदेमंद) हों, यह बहुत गलत है। गलत उदाहरण है।’ वान ने कहा, ‘खेल के लिये भारत की यह रणनीति भयावह है। यह घरेलू फायदों को नये स्तर की ओर ले जा रही है। अन्य टीमें भी इसका अनुकरण कर सकती हैं।’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:42 AM
संविधान में ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि की इजाजत नहीं : गृह मंत्रालय

नई दिल्ली ! महात्मा गांधी को सरकार द्वारा ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि नहीं दी जा सकती, क्योंकि संविधान में शैक्षणिक अथवा सैन्य उपाधियों के अलावा अन्य कोई उपाधि देने की इजाजत नहीं है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। लखनउ की एक छात्रा ऐश्वर्या पाराशर द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी के जवाब में गृह मंत्रालय ने उसे बताया कि महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ घोषित करने के बारे में राष्ट्रपति से की गई उनकी अपील पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, क्योंकि संविधान की धारा 8 (1) शैक्षणिक और सैन्य उपाधियों के बिना और कोई उपाधि देने की इजाजत सरकार को नहीं देती। ऐश्वर्या ने महात्मा गांधी के बारे में ब्यौरा चाहते हुए बहुत सी आरटीआई दाखिल की थीं। उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहे जाने की वजह भी जाननी चाही थी। इसके जवाब में उन्हें बताया गया कि महात्मा गांधी को ऐसी कोई उपाधि नहीं दी गई। इस पर 11वीं कक्षा की इस छात्रा ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ घोषित किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया। ऐश्वर्या ने यह जानने के लिए आरटीआई दाखिल की कि उसके आग्रह पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने क्या कार्यवाही की। उसकी अर्जी इस निर्देश के साथ गृह मंत्रालय को भेजी गई थी कि उसके आग्रह पर क्या कार्यवाही की गई इसका खुलासा किया जाए। गृह मंत्रालय ने अपने जवाब में महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ का खिताब न दिए जाने के लिए उपरोक्त वजह बताई।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:45 AM
मध्य प्रदेश के भोपाल में भी हो सकेगा डीएनए परीक्षण

सागर (मप्र) ! मध्य प्रदेश में डीएनए परीक्षण के लिये अब नमूने अन्य राज्यों को भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। आने वाले समय में राजधानी भोपाल में भी डीएनए का परीक्षण संभव हो जाएगा। मध्य प्रदेश की राज्य न्यायालयिक प्रयोगशाला (एफएसएल) के निदेशक डा. एम. के. वर्मा ने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता में हाल ही में हुए संशोधनों की वजह से डीएनए प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए आने वाले नमूनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। इसी के चलते राज्य शासन ने भोपाल स्थित क्षेत्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला में डीएनए इकाई खोले जाने का प्रस्ताव केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है। वर्मा के मुताबिक अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 152 (ए) व 163 (ए) में हुए संशोधन के चलते भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत दर्ज मामलों में विवेचनाधिकारी को पीड़िता से प्राप्त नमूनों का डीएनएन परीक्षण कराना अनिवार्य किया गया है, जिससे बलात्कार के बाद फरार हुए अपराधी को भविष्य में पकड़े जाने पर महिला के शरीर से प्राप्त आरोपी के सीमेन के डीएनए नमूनों के विवरण से मिलान किया जा सकेगा। राज्य में फोरेंसिक जांच की सुविधाओं के विस्तार के सिलसिले में डा. वर्मा ने बताया कि हाल ही में केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय सालाना बैठक में राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा सौंपे गए आशय-पत्र में भोपाल में क्षेत्रीय एफएसएल प्रयोगशाला में डीएनए इकाई शुरू किए जाने के अलावा प्रदेश में पुलिस रेंज स्तर पर एफएसएल की तीन क्षेत्रीय इकाइयां शुरू करने का प्रस्ताव भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस की चंबल, बालाघाट व उज्जैन रेंज में प्रस्तावित एफएसएल की क्षेत्रीय इकाइयों के शुरू हो जाने पर न्यायालयिक कार्यों में केवल तेजी ही नहीं आएगी बल्कि इस कार्य में लगने वाले समय व परिवहन के व्यय में भी कमी आएगी। साक्ष्यों के नमूने समय रहते प्रयोगशालाओं में पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सागर में स्थित राज्य स्तरीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की तीन क्षेत्र्रीय प्रयोगशालाएं भोपाल, इंदौर व ग्वालियर में काम कर रही हैं। इसके अलावा जबलपुर व रीवा पुलिस रेंज में क्षेत्रीय एफएसएल प्रयोगशाला खोले जाने के लिए भी केन्द्रीय गृह विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। यहां प्रयोगशाला की स्थापना की राज्य सरकार भूमि का आवंटन भी कर चुकी है। डा. वर्मा ने कहा कि भोपाल में डीएनए इकाई शुरू होने पर मालवा सहित आसपास के क्षेत्रों में डीएनए जांच कराने के समय व परिवहन के व्यय में भी कमी आएगी।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:49 AM
भारतीय दर्शकों का उत्साह देखकर हैरान हैं शूमाकर

नई दिल्ली ! सात बार के चैम्पियन फार्मूला वन स्टार माइकल शूमाकर भारत में खेल को लेकर बढते क्रेज से हैरान है और उनका मानना है कि इस तरह की दिलचस्पी पहले रेस में दुनिया में कही देखने को नहीं मिली। पिछले साल इंडियन ग्रां प्री के पहले सत्र में पांचवें स्थान पर रहे मर्सीडीज के इस अनुभवी ड्राइवर ने कहा, ‘पिछले साल मैं पहली बार भारत आया। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मुझे बहुत अच्छा लगा और सबसे यादगार बात तो यह रही कि पहले ही सत्र में इतनी भारी तादाद में दर्शक रेस देखने के लिये जुटे। ऐसा मैने दुनिया की किसी रेस में नहीं देखा।’ इस सत्र के बाद एफवन को अलविदा कहने जा रहे शूमाकर ने इसके लिये भारतीय दर्शकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा, ‘अब देखना यह है कि इस बार भी दर्शक उतनी तादाद में जुटते हैं या नहीं। हम सभी ने अच्छे प्रदर्शन के लिये बहुत मेहनत की है और देखना यह है कि वह रंग लाती है या नहीं।’ वहीं शूमाकर के साथी ड्राइवर निको रोसबर्ग ने कहा कि पिछली दो रेस में उनका प्रदर्शन भले ही अच्छा नहीं रहा हो लेकिन वह बाकी की चार रेस में अधिकतम अंक जुटाने की कोशिश करेंगे। शूमाकर ने कहा, ‘इस सत्र मे हम अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके । अभी चार रेस बाकी है और हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अच्छे अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे।’ उन्होंने बीआईसी के बारे में कहा, ‘यह बेहद दिलचस्प ट्रैक है और इस पर ड्राइव करना मजेदार अनुभव है। इसमे लो स्पीड कार्नर और लंबे फास्ट स्ट्रेट हैं, लेकिन हर साल पिछले की तुलना में अलग होता है । इस बार हमारे टायर भी अलग है लिहाजा पहले अभ्यास के बाद ही पता चल सकेगा कि हम कहां ठहरते हैं ।’ रोसबर्ग ने अप्रैल में चीनी ग्रां प्री में जीत दर्ज की थी। ड्राइवरों की सूची में वह सातवें और शूमाकर 14वें स्थान पर हैं। टीम कंस्ट्रक्टर्स सूची में 136 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम प्रिंसिपल रोस ब्रान ने कहा, ‘हमने तकनीकी पहलुओं पर काफी मेहनत की है। अगले सत्र में हम और मजबूती से उतरेंगे। टीम के ड्राइवरों ने भी रिसर्च में काफी योगदान दिया है जिससे बेहतर एसएलएस कार बन सकी है।’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:51 AM
माल्या अरबपतियों की जमात से बाहर, बाजार में हैसियत सिकुड़ कर 80 करोड़ डालर

न्यूयार्क ! शराब और नागर विमानन कारोबार में शामिल चर्चित भारतीय उद्यमी विजय माल्या अरबपतियों की बिरादारी से बाहर हो गये हैं। माल्या की एयरलइन किंगफिशर की बुरी हालत के चलते उनकी बाजार हैसियत एक अरब डालर से कम हो गयी है। व्यावसायिक जगत की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की जारी सूची में माल्या का स्थान 73वां है जिने पास 80 करोड़ डालर (करीब 4,285 करोड़ रुपए) की संपत्ति जबकि पिछले साल उनके पास 1.1 अरब डालर की संपत्ति थी और वह 49वें स्थान पर थे। हालांकि माल्या का स्थान जेट एयरवेज के नरेश गोयल से उपर है जिन्हें फोर्ब्स की सूची में 94वां स्थान मिला है और उनके पास 60 करोड़ डालर की संपत्ति है। पत्रिका ने कहा, ‘अच्छे वक्त के बादशाह (माल्या) के लिए हाल के दिनों में बुरे वक्त के अलावा कुछ नहीं है। उनकी किंगफिशर एयरलाईन्स के बारे में माना जाता है कि वह दो अरब डालर के रिण में डूबी है और भारतीय नियामक की उड़ान से जुड़ी चिंता पर ध्यान देने में असमर्थ होने के कारण कंपनी का लाइसेंस मध्य अक्तूबर में निलंबित हो गया।’ सबसे बड़ी बात यह है कि विमानन कंपनी ने सात महीने से अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया ओर अब वह तीन महीने के वेतन की पेशकश कर रही है लेकिन कर्मचारी ज्यादा समय के वेतन की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि माल्या सीधे तौर पर उनकी बात सुनें।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:55 AM
50 नवप्रवर्तनशील कंपनियों में भारत की एल एंड टी भी

न्यूयार्क ! दुनिया की 50 सर्वाधिक नवप्रवर्तनशील कंपनियों में पांच भारतीय कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां लार्सन एंड टूब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, टीसीएस तथा सन फार्मा हैं। इंजीनियरिंग कंपनी एल एंड टी शीर्ष 10 कंपनियों में जगह बनाने में सफल रही हैं। अमेरिका की कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स की सूची में आईटी कंपनी सेल्सफोर्स डाट काम शीर्ष स्थान पर है। भारतीय कंपनियों में एल एंड टी नौवें, एचयूएल 12वें, इंफोसिस 19वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 29वें तथा सन फार्मा 38वे स्थान पर हैं। वैश्विक सूची में सेल्सफोर्स डाट काम के बाद क्रमश: साफ्टवेयर कंपनी रेड हैट तथा चीन की बियादु, इंटीट्यूटिव सर्जिकल, जापान की इंटरनेट खुदरा कंपनी राकुतेन, एडवर्ड लाइफसाइंसेस, एल एंड टी तथा एआरएम होल्डिंग्स का स्थान हैं। शीर्ष 10 कंपनियों में सात अमेरिकी कंपनियां हैं जबकि चीन, जापान तथा भारत की एक-एक कंपनियां इसमें शामिल हैं। बहरहाल, सूची में एल एंड टी, एचयूएल तथा इंफोसिस जैसी भारतीय कंपनियां स्टाबक्स (21वें), एस्टी लाउडर (23वें), गूगल (24वें), दानोन (25वें), एप्पल (26वें), पी एंड जी (27वें) तथा डियाजिओ (33वें) जैसी कंपनियों से आगे हैं। फोर्ब्स के अनुसार सूची ‘इनोवेशन प्रीमियम’ के आधार पर तैयार की गयी है। इनोवेशन प्रीमियम का आकलन इस आधार पर किया जाता है कि कोई निवेशक भविष्य के शोध परिणाम (नये उत्पाद, सेवा तथा बाजार) की उम्मीद पर संबंधित कंपनी के मौजूदा कारोबार के मूल्य के मुकाबले कितने उच्च मूल्य पर शेयर की बोली लगाता है। सूची तैयार करते समय केवल उन कंपनियों पर विचार किया गया जिनका न्यूनतम बाजार पूंजीकरण 10 अरब डालर है, उन्होंने अपनी आय का कम-से-कम 2.5 प्रतिशत शोध एवं विकास पर खर्च किया तथा उनके पास सात साल का सार्वजनिक आंकड़ा है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:57 AM
‘बोट्स आन लैंड’ दिखाती है पूर्वोत्तर की झलक

नई दिल्ली ! दुनियावी और यथार्थवादी स्थितियों को एकसाथ दर्शाने की ख्वाहिश लिये जेनिस पैरियट ने अपनी कहानियों की पहली किताब के जरिए दैनिक जीवन की कड़वी सच्चाइयों और लोककथाओं को एक साथ लेते हुए अपने जन्मस्थान पूर्वोत्तर की विभिन्न स्थितियों को चित्रित किया है। ‘बोट्स आन लैंड’ शिलांग, चेरापूंजी और असम के कुछ इलाकों पर आधारित कुल 15 कहानियों का संग्रह है। ये कहानियां वर्ष 1850 की शुरूआत से समकालीन आधुनिक विश्व तक को दर्शाती हैं। ये कहानियां लोक कहावतों को आपस में गूंथती हैं। इसमें यहां के इतिहास, इस क्षेत्र और यहां के लोगों के समाज, स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय राजनैतिक व सामाजिक घटनाओं से जुड़े अंधविश्वास के बारे में बताया गया है। शिलांग से आने वाली इस किताब की लेखिका फिलहाल लंदन के स्कूल आॅफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज में कला के इतिहास का अध्ययन कर रही हैं। इन कहानियों को उन्होंने दो साल पहले लिखना शुरू कर दिया था। पेरीयट ने बताया, ‘इन कहानियों को मैंने इस विचार के साथ लिखा कि मैं असल स्थिति और लोक कहावतों के बीच की जगह भर कर उन स्थानों के बारे में दोबारा कल्पना कर सकूं जहां मैं पली-बढी हूं। मैंने एक अशांत और मर्मस्पर्शी क्षेत्र की जीवंत तस्वीर दर्शाने की इच्छा के साथ इसे लिखा।’ रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित ‘बोट्स आन लैंड’ उन लोककथाओं के बारे में है जो पेरियट ने अपने परिवार, दोस्तों और अजनबियों से सुनी हैं। यह पूर्वोत्तर और उसके लोगों को देखने का एक अलग तरीका है जिसमें ब्रिटिश राज के शुरूआती दिन, विश्व युद्ध, ईसाई और मिशनरी बनने के लिए धर्मांतरण आदि से जुड़ी बातें हैं। पेरियट ने कहा, ‘मैं अपनी दैनिक जिंदगियों और लोककथाओं के बीच का ताना बाना दर्शाना चाहती थी। ‘बोट्स आन लैंड’ की कहानियां मेरे क्षेत्र में मौजूद सह अस्तित्व वाली विभिन्न ‘सच्चाइयों’ को दर्शाने की कोशिश करती हैं। इसके अलावा मेरी कहानियां कहीं भी मौजूद पाठक को इस दुनिया को एक अलग तरीके से देखने का नजरिया देती हैं।’ पेरियट के मुताबिक, इस किताब को लिखते समय हुए उनके लिए अपने बचपन में दादा-दादी की सुनाई कहानियां किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सुनाई कहानियों जितनी ही महत्वपूर्ण थीं। सामाजिक बातचीत में गीतों, मंत्रों और कहावतों ने अहम भूमिका निभाई है। इन सभी का इस्तेमाल इस किताब में किया गया है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 12:59 AM
चीन की वाहन कलपुर्जा प्रदर्शनी में भाग लेंगी भारतीय कंपनियां

बीजिंग ! वाहन कलपुर्जा की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी यहां शुरू हो रही है जिसमें भारत की प्रमुख कंपनियां भी भाग लेंगी। इस प्रदर्शनी के दौरान आयोजित होने वाले इंडिया शो में 80 से अधिक भारतीय वाहन कलपुर्जा कंपनियां भाग लेंगी। भारतीय दूतावास में व्यापार दूत नागराज नाइडु ने कहा कि इस आयोजन से भारतीय कंपनियों को चीन के बाजार में प्रवेश मिलेगा। इंडिया शो का आयोजन भारतीय मिशन तथा सीआईआई ने मिलकर किया है। सीआईआई के चीन प्रतिनिधि ईबी राजेश ने कहा कि यह आयोजन ऐसे साल में हो रहा है जिसे 'भारत चीन दोस्ती व सहयोग का साल' घोषित किया गया है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:00 AM
मोबाइल ठीक करके नहीं दिया, अब जुर्माना भरेगी सैमसंग

नई दिल्ली ! जिला उपभोक्ता मंच ने सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अपने उस ग्राहक को 2,000 रपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है जिसका खराब फोन कंपनी ने ठीक नहीं किया था। उत्तर जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच ने कंपनी के सेवाकेंद्र द्वारा जारी प्राप्तियों के आधार पर कहा है कि सैमसंग का ग्राहक सेवा केंद्र फोन को ठीक करके देने में विफल रहा। कंपनी से इस फोन को बदलकर देने को कहा गया है। दिल्ली निवासी पवन कुमार ने इस साल जनवरी में सैमसंग का फोन 7,490 रपये में खरीदा था। पहले ही दिन से फोन में तकनीकी गड़बडी थी जिसे कंपनी के सेवा केंद्र में दूर नहीं किया जा सका। कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र की ओर से किसी प्रतिनिधि के हाजिर नहीं होने पर मंच ने एक पक्षीय फैसला जारी किया।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:03 AM
ब्रिटेन में एक सौ साल पुराना कारखाना बंद करेगी फोर्ड

लंदन ! दुनिया में कार बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनियों में शामिल अमेरिका की फोर्ड मोटर ने ब्रिटेन में अपने तकरीबन एक सौ साल पुराने वाहन कारखाने को बंद करने का फैसला किया है ! कंपनी और मजदूरों के संगठन के सूत्रों ने यहां बताया कि कंपनी ने ब्रिटेन के साउथम्प्टन में वान कारखाने को बंद करने का निर्णय लिया है और इस संबंध जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी ! सूत्रों ने बताया कि वान कारखाने को बंद करने से 530 कर्मचारियों की नौकरी समाप्त हो जाएगी और इसकी बंदी के बाद ब्रिटेन में फोर्ड का केवल इंजन और अन्य कलपुर्जे बनाने का कारखाने बचेगे ! कंपनी ने यह निर्णय यूरोप के बाजार में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए किया है ! इसके लिए कंपनी ने पुनरोद्धार योजना बनाई है ! इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि बेल्जियम में 48 वर्ष पुराने कारखाने को वर्ष 2014 तक बंद कर दिया जाएगा ! इससे 4300 नौकरियां समाप्त होंगी !

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:04 AM
राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप आठ नवंबर से उत्तर प्रदेश के गोंडा में

नई दिल्ली ! देश के चोटी के करीब 750 पहलवान और अधिकारी आठ नवंबर से उत्तर प्रदेश में गोंडा के नंदनी नगर में आयोजित होने वाली 57वीं पुरूष और 15वीं महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेंगे । भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 600 पहलवानों में पाकिस्तान के पहलवान भी शामिल हैं जिन्हें पहले ही निमंत्रण भेजा चुका है । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 11 नवंबर तक चलेगी और पहलवानों के वजन आठ नवंबर से शुरू होंगे जबकि प्रतियोगिता नौ नवंबर से शुरू होगी । तोमर के अनुसार प्रतियोगिता के पहले दिन से फ्री स्टाइल ्र ग्रीको रोमन और महिला तीनों शैलियों के तीन तीन वजन वर्गो के मुकाबले होंगे ।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:05 AM
नितिन गडकरी पर आरोप कांग्रेस की चरित्र-हनन की राजनीति का कुत्सित प्रयास: तोमर

मुरैना (मप्र)! भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं संसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारत की राजनीति में आज जिस प्रकार से नेताओं पर भ्रष्टाचार के प्रकरण सामने आ रहे हैं, इसकी प्रमुख जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ही है। तोमर ने कहा कि यूपीए दो का अब तक का पूरा कार्यकाल महंगाई, घोटाले एवं भ्रष्टाचार की कालिख से पुता हुआ है। इसी बात से घबराकर कांग्रेस द्वारा देश में एक दुश्चक्र के तहत झूठे एवं अनर्गल आरोप अन्य दलों के राजनेताओं पर मढा जा रहा है जिससे कि कांग्रेस अपने उपर उठ रहे सवालों से बच सके। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी पर लगाए गए आरोप भी कांग्रेस की एक राजनीतिक दुश्चक्र का हिस्सा ही हैं जबकि गडकरी ने स्वयं सभी आरोपों पर बहुत स्पष्ट रूप से खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा कि गडकरी हमेशा बेदाग छवि के नेता रहे हैं और यही कारण है कि उन्होंने अपने उपर लगे झूठे आरोपों पर भी यह आग्रह किया है कि वे किसी भी संस्था द्वारा किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। तोमर ने गडकरी के इस कदम को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि इससे यह भी उजागर होता है कि कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार की पोषक रही है इसलिए निष्पक्ष जांचों से बचती रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी झूठे आरोपों पर भी निष्पक्ष जांच का आग्रह करती है। उन्होंने कहा कि यूपीए तथा कांग्रेस द्वारा कूटरचित भारतीय जनता पार्टी के चरित्रहनन के इस अभियान का हम डटकर सामना करेंगे और साथ ही साथ कांग्रेस के आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे सभी नेताओं का असली चरित्र देश की जनता के सामने खुलकर रखेंगे।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:07 AM
क्रेडिट एवं सेमेस्टर प्रणाली नहीं लागू करने वाले कालेजों को वित्तीय मदद नहीं

नई दिल्ली ! उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों एवं कालेजों को विकल्प आधारित क्रेडिट तथा सेमेस्टर प्रणाली को पूरी तरह से लागू करने का निर्देश दिया है, अन्यथा आयोग से मिलने वाली वित्तीय सहायता प्रभावित हो सकती है। यूजीसी के संयुक्त सचिव के पी सिंह ने पिछले सप्ताह सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों को पत्र लिखा है जिसमें 11वीं योजना के दौरान तैयार आयोग की शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार कार्य योजना पर पूरी तरह से अमल करने का निर्देश दिया गया है। क्रेडिट प्रणाली में प्रत्येक कोर्स को इकाइयों में बांटा जाता है और एसाइनमेंट, गृह कार्य, कक्षा कार्य, पढाई के घंटे समेत विभिन्न आयामों पर विचार करते हुए प्वाइंट दिये जाते हैं जिसे क्रेडिट कहते हैं। सेमेस्टर प्रणाली के तहत शैक्षणिक सत्र को दो भागों में बांटा जाता है। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि यूजीसी ने एक जनवरी 2008 को शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार कार्य योजना तैयार की थी लेकिन विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में चार वर्ष बाद भी इस पर अमल नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि आयोग ने इस विषय को गंभीरता से लिया है और देश के सभी विश्वविद्यालयों एवं कालेजों को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधार योजना को लागू करने का निर्देश दिया है। ‘हम इसे अगले दो वर्षो में चरणबद्ध तरीके से पूरी तरह से लागू करना चाहते हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘आयोग ने इस विषय पर कालेजों से 30 नवंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।’ शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधार योजना लागू करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कितना सख्त है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आयोग ने कहा है कि अगर इस पर अमल नहीं किया गया तब उन्हें वित्तीय सहायता का नुकसान हो सकता है। यूजीसी की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधार योजना के तहत कालेजों में सेमेस्टर एवं विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली लागू करने की सिफारिश की गई है। आयोग ने विश्वविद्यालयों एवं कालेजों से गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम का विकास करने, दाखिले की प्रक्रिया को पारदर्शी और बेहतर बनाने तथा परीक्षा सुधार पर तेजी से अमल करने का सुझाव दिया है। शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधार योजना पर पिछले चार वर्षो में अमल नहीं किये जाने के बाद आयोग का रूख काफी सख्त हो गया है। अधिकारी ने कहा कि 12वीं योजना में यूजीसी के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधार योजना को संस्थान को मान्यता प्रदान करने की शर्त और वित्तीय सहायता के साथ जोड़ दिया गया है।। आयोग का कहना है कि ये सुधार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढावा देने के लिए भी अत्यंत जरूरी है। इन्हें शैक्षणिक सत्र 2012..13 की कार्य योजना में भी शामिल किया गया है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:10 AM
खाने की बर्बादी रुके तो 50 करोड़ लोगों की मिट सकती है भूख

नई दिल्ली ! विश्व भर में खाने की बर्बादी रोक दी जाए तो प्रकृति पर बिना कोई और बोझ डाले 50 करोड़ लोगों का पेट भरा जा सकता है। यह बात संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष संस्था खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने कही है। एफएओ के महानिदेशक जोस ग्रैजियाना द सिल्वा ने एक बयान में कहा है, ‘वैश्विक स्तर पर कुल खाद्य उत्पादन का करीब एक तिहाई हिस्सा बर्बाद हो जाता है।’ इस बर्बादी को रोकना भूख की समस्या खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की वेबसाईट पर जारी एक बयान के मुताबिक ग्रैजियानो द सिल्वा ने कहा कि जितनी बर्बादी होती है वह बिना प्राकृतिक संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव डाले 50 करोड़ लोगों का पेट भरने के लिए काफी है। एफएओ की इससे पहले जारी रपट के मुताबिक औद्योगिक देशों में करीब 680 अरब डालर के खाद्य उत्पादों का नुकसान और बर्बादी होती है और विकासशील देशों में यह आंकड़ा 310 अरब डालर है। अंतरराष्ट्रीय खाद्य समुदायों और वैश्विक खाद्य श्रृंखला से जुड़े पक्षों से ‘अपने जीवनकाल में ही’ भूख की समस्या खत्म करने के एकजुट होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भूख की समस्या खत्म करने की दिशा में अन्य पहलों के अलावा खाद्य नुकसान और बर्बादी खत्म करना जरूरी है। एफएओ के प्रमुख ने कहा कि खाना बर्बाद करने की एक प्रमुख वजह है मध्यम और उच्च आय वाले देशों में अत्यधिक खपत की प्रवृत्ति। उन्होंने कहा कि नतीजतन करीब 1.5 अरब लोग मोटापे के शिकार हैं जबकि 86.8 करोड़ लोग कुपोषण के शिकार हैं। इससे पहले इस महीने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने कहा कि विश्व भर में खाने की बर्बादी चिंता का विषय है और सभी देशों को भविष्य की खाद्य जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी भंडारण क्षमता बढाने पर निवेश करने की जरूरत है। यूएनईपी के उप कार्यकारी निदेशक और संयुक्त राष्ट्र सहायक सचिव अमीना मोहम्मद ने कहा था, ‘हम खाद्य बर्बादी के संबंध में देशों को जागरूक बना रहे हैं और सरकारों और अन्य से कह रहे हैं कि वे इस पर ध्यान दें। कुछ विकासशील देशों में यह वितरण और भंडारण की समस्या है।’ पिछले साल शादी और सामाजिक समारोहों में होने वाली खाने की बर्बादी को अपराध करार देते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री के वी थामस ने कहा था कि सरकार इस संबंध में नया कानून ला सकती है और इस पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर सकती है। उन्होंने कहा था, ‘शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में खाने की बेपनाह बर्बादी होती है। यह बर्बादी अपराधिक कृत्य है। हम खाने की ऐसी बर्बादी रोकने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:12 AM
एमसीए के बाद आयकर विभाग ने गडकरी की कंपनियों की जांच शुरू की

मुम्बई ! कंपनी मामलों के मंत्रालय के बाद अब आयकर विभाग ने भी भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एवं सुगर लिमिटेड (पीपीएसएल) में निवेश करने वाली विभिन्न कंपनियों के वित्तीय स्रोतों के बारे में पता लगाने के लिए जांच कार्य शुरू किया है। नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘हम पूर्ति में निवेश करने वाली 18 कंपनियों समेत विभिन्न कंपनियों के कोष के स्रोतों का पता लगायेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्ट्या नाममात्र की कंपनियों (वित्तीय लेनदेन या भविष्य में किसी अन्य उद्देश्य के लिए निष्क्रिय कंपनी) ने पीपीएसएल में धन का निवेश किया। विभाग के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगा। उन्होंने कहा कि निवेश करने वाली कंपनियों को कुछ समय में बुलाया जायेगा और अगर जरूरी हुआ तब भाजपा अध्यक्ष को भी उपस्थित होने के लिए कहा जा सकता है। मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि पूर्ति को आइडियल रोड बिल्डर ग्रुप ने रिण दिया और निवेश किया जिसे 1995 और 1999 के बीच तब सौदा मिला था जब भाजपा अध्यक्ष महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री थे। खबरों में कहा गया है कि निवेश प्राप्त करने के लिए नाममात्र की कंपनियों :शेल कंपनी: का गठन किया गया। मंगलवार को कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा था कि कंपनियों के पंजीयक इन आरोपों की जांच करेंगे।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:13 AM
कांगो के सशस्त्र समूहों की पसंद बना सोना

गोमा ! कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कहा है कि पूर्वी कांगो में सोना सशस्त्र समूहों के लिये आय का प्रमुख स्रोत बन गया है और यह पूरे विश्व के आभूषण की दुकानों तक पहुंच रहा है । कंपनियों के लिये खनिजों के मूल स्थान की निगरानी जरूरी बनाने के अमेरिकी कानून के बाद सशस्त्र समूह सोने की ओर मुड़ गये हैं । इसका कारण प्रमुख कारण यह है कि सोना तस्करी करने में आसान होता है । रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2012 के पहली छमाही के अंतर्गत करीब 23 किलो सोना आधिकारिक रूप से निर्यात किया गया है वहीं दो से चार टन सोना अवैध रास्ते से विश्व बाजार में पहुंचा है ।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:16 AM
आस्ट्रेलिया को भारत पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए : हावर्ड

मेलबर्न ! आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जान हावर्ड ने कहा है कि उनके देश को चीन के विकास से मोहित नहीं होना चाहिए और भारत पर ध्यान देना चाहिए जो एक ऐसी विशाल शक्ति है जिसकी सारी क्षमताएं अभी सामने नहीं आयी है। हावर्ड ने कहा कि यूरोपीय संघ की स्थिति पतली हो रही है तथा इसका असर चीन पर पड़ रहा है। चीन पर ध्यान देने से आस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ब्रिस्बेन टाइम्स में आज छपी खबर के अनुसार हावर्ड ने कहा कि आस्ट्रेलिया को चीन के विकास से मोहित नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आबादी संंबंधी आंकड़े संकेत करते हैं कि भारत ऐसी विशाल शक्ति है जिसकी सारी क्षमताएं अभी सामने नहीं आ पायी है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा कि भारत में 15 से लेकर 24 वर्ष तक के लोगों की आबादी दुनिया में किसी भी देश की इस आयु वाली आबादी से अधिक है।’ उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग में 23 करोड़ लोग हैं जो इंडोनेशिया की आबादी के करीब है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:36 AM
पुलिस इंस्पेक्टर रत्ना को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
विशेषाधिकार समिति के समक्ष जल्द पेश हो सकती है गुप्ता

जयपुर। राज्य विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के फैसले को चुनौती देने वाली पुलिस इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बजाय बड़ा झटका लगा है। अदालत ने रत्ना गुप्ता की वह याचिका गुरुवार को खारिज कर दी, जिसमें उसने विशेषाधिकार समिति के गिरफ्तारी वारंट वाले फैसले को चुनौती दी थी। कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने पर रत्ना गुप्ता जल्दी ही विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हो सकती है। उल्लेखनीय है कि विशेषाधिकार हनन मामले में पुलिस इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता को राज्य विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर इसी 18 अक्टूबर को पेश होने के निर्देश जारी किए थे। गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को नोटिस दिया गया था, लेकिन रत्ना गुप्ता पुलिस को नहीं मिली और तय समय पर उसे विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश नहीं किया जा सका। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने 18 अक्टूबर को ही रत्ना गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। बाद में रत्ना गुप्ता इस मामले में हाईकोर्ट में चली गई, लेकिन उसे अदालत से राहत नहीं मिली और उसकी याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सूर्यकांता व्यास ने 19 जुलाई 2010 को जयपुर में गांधीनगर स्थित महिला थाने के दौरे के बाद तत्कालीन थाना इंचार्ज रत्ना गुप्ता पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत की थी। पुलिस इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता के 18 अक्टूबर को पेश नहीं होने पर विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने यह मामला अगले सत्र तक टाल दिया था।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:38 AM
अब नहीं हो सकेगा एमपीलेड का दुरुपयोग
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन योजना मंत्री ने पत्र लिखकर चेताया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सांसदों की ओर से स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने सभी सांसदों को इस संबंध में चेताया है। इसके लिए सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीकांत जेना ने सभी मंत्रियों एवं सांसदों को पत्र लिखा है। जेना ने सभी सांसदों और मंत्रियों को सलाह दी है कि वे जिला अधिकारी को एमपीलेड योजना के तहत कार्य आवंटित करते समय कार्य को कराने वाली एजेंसी का नाम कतई न लिखें। जेना ने पत्र में संसद की लोक लेखा समिति की आपत्तियों का हवाला देते हुए कहा है कि सांसद की ओर से किसी क्षेत्र में विकास कार्य की अनुशंसा किए जाने के बाद उसे पूरा कराने की जिम्मेदारी जिले के अधिकारियों की होती है। कार्य को पूरा करने के लिए किसी सक्षम एजेंसी को चुनने की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन की ही होती है न कि संबंधित सांसद की। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अधिकांश सांसदों की ओर से अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए जिला प्रशासन को अनुशंसा का पत्र लिखने के साथ उसमें कार्य को कराने वाले व्यक्ति या संस्था का जिक्र भी कर दिया जाता है। लोक लेखा समिति को सांसदों का यह कार्य नियम विरुद्ध लगने के साथ ही अपने लोगों को लाभ पहुंचाए जाने का प्रयास भी लगा। सरकार की ओर से दिए गए सुझाव के बाद अब सांसद किसी क्षेत्र में किसी विकास कार्य के लिए जिला प्रशासन को केवल पत्र ही लिख सकेंगे। उसके बाद उस कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी संबंधित जिला प्रशासन की होगी। सांसद केवल समय-समय पर कार्य की प्रगति की जानकारी ले सकेंगे।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:38 AM
चीन ने महत्वपूर्ण बैठक के पहले नये सेना प्रमुख की तैनाती की

बीजिंग ! राष्ट्रीय नेतृत्व में संभावित बदलाव और चीन के साथ बढते तनाव के बीच चीन ने नये सेना प्रमुख तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की। जनरल फांग फेंगहुई को 23 लाख सैनिकों वाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जनरल स्टाफ मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्होंने जनरल चेन बिंगडे की जगह ली है। जनरल फांग बीजिंग सैन्य क्षेत्र के कमांडर थे। उनकी नियुक्ति के अलावा कई अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया और उन्हें प्रमुख कमानों में नियुक्त किया गया। मौजूदा हफ्ते में दूसरी बार सैन्य अधिकारियों का फेरबदल किया गया। सेना में ये नियुक्ति और फेरबदल सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सम्मेलन से पहले किया गया है। आठ नवंबर को होने वाले सम्मेलन में नये नेताओं का चयन किया जायेगा तथा विवादित द्वीपों को लेकर जापान के साथ चल रहे तनाव पर विचार विमर्श किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:41 AM
एक गलती को कभी दोहराता नहीं : वेट्टल

ग्रेटर नोएडा ! पहली इंडियन ग्रां प्री के विजेता रहे रेडबुल के ड्राइवर सेबेस्टियन वेट्टल ने कहा कि वह पहले से परिपक्व हुए हैं और कभी अपनी गलतियों को दोहराते नहीं है । चैम्पियनशिप खिताब की हैट्रिक बना चुके वेट्टल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं पहले से परिपक्व हुआ हूं । हम गलतियां करते हैं लेकिन मैं एक गलती को दोहराता नही हूं ।’ वेट्टल सिगापुर , जापान और कोरिया में पिछली तीन रेस जीतकर चैम्पियनश्शिप रेस में 215 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं । फेरारी के फर्नांडो अलोंसो उनसे सिर्फ छह अंक पीछे हैं । वेट्टल ने हालांकि कहा कि वह नंबर गेम पर ध्यान नहीं देते । उन्होंने कहा, ‘जब हम रेस के लिये ट्रैक पर उतरते हैं तो यह सब बातें जेहन में नही होती । मैं नंबर गेम में विश्वास नहीं करता । हमने अपनी कार पर बहुत मेहनत की है और दूसरों ने भी की होगी । दूसरे क्या कर रहे हैं, हम उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते ।’ इंडियन ग्रां प्री की अपनी यादों के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरी कुछ अच्छी यादें यहां से जुड़ी हैं । मैने पिछले साल रेस जीती और उम्मीद है कि उस प्रदर्शन को दोहरा सकूंगा।’ यह पूछने पर कि क्या उन्होंने हिन्दी का कोई दूसरा शब्द सीखा, वेट्टल ने कहा, ‘मैने नमस्ते बोलना सीखा था लेकिन दूसरा कोई शब्द नहीं सीख सका । हिन्दी काफी कठिन भाषा है ।’ इस सत्र में टीमों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह अजीब साल रहा है । ड्राइवर भी नहीं बता सकते कि टीमें लगातार अच्छा प्रदर्शन क्यो नहीं कर पाती । विलियम्स कभी प्रबल दावेदारों में रही थी और अब जूझ रही है । प्रदर्शन के बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता।’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:43 AM
सेज को कर प्रोत्साहनों दिलाने मंत्रिमंडल के पास जाएगा वाणिज्य मंत्रालय

नयी दिल्ली ! विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) को कर प्रोत्साहन के मसले पर वित्त मंत्रालय के ठंडे रुख के बाद अब वाणिज्य मंत्रालय ने कैबिनेट के पास जाने का फैसला किया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कई बार मुलाकात की, लेकिन चीजें आगे नहीं बढ रही हैं। वाणिज्य मंत्रालय मंत्रिमंडल के पास जाने को लेकर प्रतिबद्ध है। मंत्रिमंडल हमारे प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय करेगा।’ वित्त मंत्रालय द्वारा धीरे-धीरे कर प्रोत्साहन वापस लिए जाने और न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) लागू किए जाने के बाद से सेज अपनी चमक खो रहा है। अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय को कई मुद्दों मसलन सेज के लिए न्यूनतम क्षेत्र को कम करने और अन्य प्रस्तावित प्रोत्साहनों को लेकर आपत्ति है। अधिकारी ने कहा कि सेज से निर्यात बढाने के लिए सेज नीति में नई जान फूंकने की जरूरत है। देश के कुल निर्यात में सेज की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है। सेज से निर्यात 2009-10 में 2.20 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो 2011-12 में बढकर 3.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 2.02 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ इस क्षेत्र में 8.45 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों के सेज के लिए न्यूनतम जमीन की आवश्यकता को घटाने तथा क्षेत्र के बाहर की इकाइयों को मिल रहे निर्यात योजना के लाभ इन्हें भी मुहैया कराने का प्रस्ताव किया है। सेज योजना की 2006 में शुरुआत के समय डेवलपर्स की लाइन लगी थी। लेकिन 2010-11 में न्यूनतम वैकल्पिक कर तथा लाभांश वितरण कर सेज पर लागू होने के बाद से निवेशकों ने इससे दूरी बनाई है, क्योंकि इन इकाइयों को सबसे बड़ा आकर्षण कर प्रोत्साहन ही थे।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:44 AM
इटली की फ्रासकोल्ड गुजरात में इकाई लगाएगी

अहमदाबाद ! कूलिंग समाधान मुहैया कराने वाली इतालवी कंपनी फ्रासकोल्ड ने भारत में कारोबार शुरू करने की आज घोषणा की। कंपनी अपने भारतीय भागीदार के साथ संयुक्त उद्यम में गुजरात के मटोड़ा में कंडेंसिंग यूनिट विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है। कंपनी ने संयंत्र में अगले चार-पांच साल के दौरान 60 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है। इतालवी कंपनी की अपनी भारतीय इकाई - फ्रासकोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफआईपीएल) में 51 फीसद हिस्सेदारी है जबकि 49 फीसद हिस्सेदारी इसके सह-प्रवर्तक सुभाष अग्रवाल और सेल्वराज रंगास्वामी के पास है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:46 AM
संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक चेन्नई में दो नवंबर से

नई दिल्ली ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष निर्णयकारी निकाय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक आगामी दो नवंबर से चेन्नई में होगी । संघ की एक विग्यप्ति के अनुसार चेन्नई में ऐसी बैठक पहली बार हो रही है । बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सर कार्यवाह भैयाजी जोशी तथा विभिन्न प्रान्तों के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगें । बैठक में संगठन संबंधी मामलों के साथ ही देश के ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा होगी ।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:48 AM
मर्डोक के बलात्कार संबंधी बयान पर ओबामा के खेमे ने जोरदार हमला बोला

बरबैंक ! राष्ट्रपति बराक ओबामा के चुनाव प्रचारकों ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के एक साथी रिचर्ड मर्डोक के बलात्कार संबंधी बयान पर जोरदार हमला बोला है और उन्हें आशा है कि इससे महिला मतदाताओं में उन्हें एक निर्णायक बढत मिलेगी । ओबाबा चुनाव प्रचार के लिये देश के तूफानी दौरे पर हैं जिसके तहत 40 घंटे में आठ राज्यों का दौरा कर रहे हैं ताकि फिर से राष्ट्रपति बनने के लिये प्रमुख जगहों पर मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके । रोमनी भी इसी तरीके के दौरे पर हैं और चुनाव के दौरान बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य नेवादा में मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं । नेवादा में ओबामा बाद में चुनाव प्रचार करने जायेंगे । माना जा रहा है कि दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है । उधर रिपब्लिकन पार्टी ने दावा किया है कि उसे छह नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत मिलने जा रही है जबकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जिन राज्यों से एक व्यक्ति चुने जाते हैं वहां ओबामा को बढत मिल रही है । राष्ट्रपति बनने के लिये 270 निर्वाचक वोटों की जरूरत होती है । उल्लेखनीय है कि मर्डोक ने हाल ही में कहा था कि बलात्कार के कारण आया गर्भ ऐसी चीज है जिसके पीछे भगवान की कोई मंशा है । उनके इस बयान की पूरे देश में कड़ी निंदा हुई है ।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:51 AM
राजधानी में एक मंच पर फिर जुटेंगे विभिन्न भाषाओं के भारतीय लेखक

नई दिल्ली ! दिल्ली में नवम्बर में विभिन्न भाषाओं के विद्वानों का एक बार फिर जमघट लगने वाला है । इस उत्सव का आयोजन भारतीय रचनाओं के लिए होता है और दूसरी बार राजधानी में भारतीय भाषाओं के शेक्सपियर एवं स्पेन्सर्स एक मंच पर मौजूद होंगे । भारतीय विविधताओं के इस ‘समन्वय’ में कई रचनाकार आएंगे जो न केवल भारतीय भाषाओं के रूझान पर चर्चा करेंगे बल्कि हमारी बोलियों के महत्व पर भी प्रकाश डालेंगे । जो लोग इसमें शिरकत करेंगे उनमें हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार अशोक वाजपेयी, मलयालम के के. सच्चिदानंद, राजस्थान के लेखक कवि अर्जुन देव चारण और सितांशु यशचंद्र, अरुण कमल एवं आलोक राय सहित कई रचनाकार होंगे ।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:57 AM
राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप आज से लखनऊ में

लखनऊ ! अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी 28वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 27 अक्तूबर को नवाबों के शहर लखनउ में शुरू होगी। प्रतियोगिता के दौरान जूनियर खिलाड़ियों को डोप के बारे में जागरूक करने के लिये विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरू हो रही इस पांच दिवसीय चैम्पियनशिप की आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंवर फतेह बहादुर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि लखनउ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप में 125 स्पर्द्धा खेली जाएंगी जिनमें आठ आयु वर्ग के कुल 1747 एथलीट जोर-आजमाइश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय चैम्पियन धावक राहुल पाल, हाल में हुए लंदन ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली 800 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकार्डधारी एथलीट टिंटू लुका तथा बाधा दौड़ धावक दुर्गेश पाल समेत ट्रैक के कई सितारे हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, मिजोरम और त्रिपुरा को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के एथलीट हिस्सा लेंगे। चैम्पियनशिप की विभिन्न स्पर्द्धाओं के संचालन का दारोमदार 160 तकनीकी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के कंधों पर होगा। बहादुर ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग ले रहा सबसे बड़ा दल उत्तर प्रदेश का होगा जिसमें 108 बालक तथा 75 बालिकाएं शामिल हैं। उसके बाद महाराष्ट्र की बारी आती है जिसके दल में कुल 178 एथलीट शामिल हैं। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के मानद सचिव पी. के. श्रीवास्तव ने इस मौके पर एक सवाल के जवाब में बताया कि इस चैम्पियनशिप के दौरान एथलीटों को डोपिंग के नुकसान के बारे में बताने के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। श्रीवास्तव ने बताया कि चैम्पियनशिप के दूसरे दिन एसोसिएशन एथलीटों के लिये एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस कवायद के दौरान उन्हें व्याख्यानों के जरिये डोप के खतरों तथा उनसे बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें डोपिंग पर आधारित एक किताब भी दी जाएगी। श्रीवास्तव ने दावा किया कि यह किसी खेल संगठन द्वारा अपनी तरह का पहला प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) चैम्पियनशिप के दौरान अपनी टीम को भेजेगी और वह तकरीबन 100 एथलीटों के नमूने एकत्र करके जांच करेगी। श्रीवास्तव ने बताया कि चैम्पियनशिप के दौरान विभिन्न स्पर्द्धाओं में इलेक्ट्रानिक डिजिटल मेजरमेंट (ईडीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस चैम्पियनशिप को एसोसिएशन का अपनी तरह का पहला प्रयास बताते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल होगा।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 01:59 AM
बिहार में आये बदलाव से अभिभूत हैं पाकिस्तान के लोग : बशीर

पटना ! भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में राज्य में सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में आये बदलाव से पाकिस्तान के लोग बहुत अभिभूत हैं और बिहार के विकास से सीखने के इच्छुक हैं। आगामी नौ से 16 नवंबर तक नीतीश कुमार की पाकिस्तान यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए यहां आये उच्चायुक्त बशीर ने कहा, ‘बिहार पाकिस्तान के लिए विशेष राज्य है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास के डग भरते हुए बहुत ही कम समय में सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में जो बदलाव आये हैं उससे पाकिस्तान के लोग बहुत अभिभूत हैं। पाकिस्तान के लोग बिहार के विकास के माडल से सीखने के लिए मुख्यमंत्री की यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पाकिस्तान यात्रा से पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों और सहयोग को एक नया आयाम मिलेगा। यह यात्रा पाकिस्तान के नेतृत्व के लिए भी बहुत अहम है। बशीर ने कहा, ‘बिहार की सफलता की कहानी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान के लोगों में बहुत रुचि है। मुख्यमंत्री की यात्रा से न सिर्फ सांसदों के बीच संपर्क बढेगा बल्कि नेतृत्व स्तर पर भी संबंध आगे बढेंगे। इस यात्रा से पाकिस्तान और बिहार के बीच संबंधों को प्रगाढ करने में मदद मिलेगी।’
उप उच्चायुक्त बब्बर अमीन के साथ पटना आये बशीर ने कहा कि बिहार में उनकी यह पहली यात्रा है। वह बिहार से बहुत प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे आशा है कि हम बिहार के विकास के माडल से बहुत कुछ सीखेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा भारत पाकिस्तान के बीच संबंधों में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम होगा।’ उल्लेखनीय है कि बीते 25 अगस्त को पाकिस्तान से आये सांसदों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को अपने अपने प्रांतों की ओर से पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था। इससे पहले बशीर ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर नीतीश कुमार के साथ करीब एक घंटे बातचीत की और पाकिस्तान के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और अधिकारियों के 12 सदस्यीय एक शिष्टमंडल के साथ पाकिस्तान का दौरा करेंगे। नीतीश कुमार का कराची, लाहौर और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जाने का कार्यक्रम है। वह वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटेंगे। वर्ष 2003 में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। वह उस समय अपने हास्यबोध के कारण पडोसी देश में काफी चर्चित हुए थे। बिहार और पाकिस्तान के बीच व्यापार बढने के संबंध में पूछे जाने पर बशीर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के दौरे के बाद बिहार और पाकिस्तान के अन्य प्रांतों के बीच कई महत्वपूर्ण चीजें उभर कर आयेंगी।’ मुंबई पर 2008 के आतंकवादी हमलों के दौरान गिरफ्तार आतंकवादी अजमल आमिर कसाब के बारे में पूछे जाने पर बशीर ने कहा, ‘यह एक न्यायिक प्रक्रिया है।’ पाकिस्तान में हिंदुओं की बेटियों और पाकिस्तानी लडकों के बीच विवाह के बाद उन्हें छोड देने और पाकिस्तान से पीडितों के पलायन के संबंध में पूछे जाने पर उच्चायुक्त ने कहा, ‘अब भी कई चिंताजनक चीजें हैं जिनसे निपटने की दरकार है।’ बाद में बशीर और उनके सहयोगी ने राज्यसभा सदस्य एनके सिंह के साथ पटना संग्रहालय, बुद्ध स्मृति संग्रहालय, खुदाबख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी का दौरा किया। लाइब्रेरी 21 हजार से अधिक दुर्लभ पांडुलिपियों और ढाई लाख पुस्तकों का संग्रह है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:32 AM
बीसीसीआई ने श्रीनिवासन के मित्र को उपहार में दी आईपीएल टीम : मोदी

नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन पर फिर से निशाना साधते हुए उन पर आरोप लगाया कि वह अपने ‘मित्र’ को हैदराबाद फ्रेंचाइजी ‘उपहार’ में देने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी ने कल अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘आखिरकार सन टीवी को आईपीएल फ्रेंचाइजी मिल गयी। मैंने तीन महीने पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि 'नई टीम का मालिक' सन होगा, क्योंकि बीसीसीआई अध्यक्ष ऐसा चाहते हैं। इससे बड़ा घोटाला क्या कोई और हो सकता है। किसी को एन. श्रीनिवासन और इंडिया सीमेंट के सन टीवी के साथ रिश्तों को देखना चाहिए। कालिगनार टीवी और इंडिया टीवी घोटाले को मत भूलना।’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई श्रीनिवासन के मित्र को टीम उपहार में देने की कोशिश कर रहा है। सहारा ने जहां अपनी टीम के लिये 370 मिलियन डालर खर्च किए। उसकी तुलना में तो यह टीम मामूली रकम में बिकी है। कैसे और क्यों ?’ सन टीवी नेटवर्क ने आज 85.05 करोड़ रुपए प्रति वर्ष की कीमत पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी को खरीदा। मोदी ने कहा, ‘किसी को सन टीवी नेटवर्क और इंडिया सीमेंट के आम शेयरधारकों पर गौर करना चाहिए। मुझे पक्का विश्वास है कि आम शेयरधारक होंगे। यदि सहारा अब बीसीसीआई के नए निविदा प्रस्ताव को आधार बनाकर अपने फ्रेंचाइजी अनुबंध पर फिर से बातचीत करता है, तो मुझे हैरानी नहीं होगी।’

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:33 AM
पुरस्कार से सम्मानित महसूस कर रहा हूं : गावस्कर

नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह बीसीसीआई का कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने यहां मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘यह भारतीय क्रिकेट का सर्वोच्च पुरस्कार है और मैं पिछले विजेताओं की सूची में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ गावस्कर को बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पुरस्कार में एक ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रुपए का चेक दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:52 AM
इंडियन ग्रां प्री देखने नहीं आएंगे तेंदुलकर, युवराज और सानिया आएंगे

ग्रेटर नोएडा। पिछले साल पहली इंडियन ग्रां प्री को हरी झंडी दिखाने वाले चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस बार रेस देखने नहीं आयेंगे । वहीं युवराज सिंह रविवार को रेस के दिन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे। मोटरस्पोर्ट्स के शौकीन सचिन पिछली बार पहली इंडियन ग्रां प्री में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। इस बार वह मुंबई के लिये सत्र का पहला रणजी मैच खेलेंगे जो दो से पांच नवंबर तक वानखेड़े स्टेडियम पर रेलवे के खिलाफ होगा । हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस लीग खेलकर लौटे तेंदुलकर ने मैच के लिये अभ्यास शुरू कर दिया है। अपना फार्म हासिल करने के लिये जूझ रहे सचिन तीन साल बाद रणजी क्रिकेट खेलेंगे। सचिन का मोटरस्पोर्ट्स से प्रेम किसी से छिपा नहीं है । उन्हें सात बार के चैम्पियन फेरारी के पूर्व ड्राइवर माइकल शूमाकर ने फेरारी कार भेट की थी। कैंसर से उबरकर भारतीय टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह रविवार को रेस देखने पहुंचेंगे । उनके करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की । वहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ रेस देखने आयेंगी। ऐसी अटकलें थी कि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी रेस देखने आने वाले हैं लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने ऐसी संभावना से इनकार किया । श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा भी रेस के दिन यहां मौजूदा होंगे। उनके अलावा भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्पिनर हरभजन सिंह, बल्लेबाज विराट कोहली, सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग के भी आने की अटकलें है। ऐसी खबरें है कि लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के छह खिलाड़ियों निशानेबाज गगन नारंग, विजय कुमार, मुक्केबाज एम सी मेरीकाम, पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त , बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी रेस देखने के लिये आमंत्रित किया गया है। फिल्म अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म ‘सन आफ सरदार’ के प्रमोशन के लिये यहां आ रहे हंै। बालीवुड से सुपरस्टार शाहरूख खान, रितिक रोशन, सुजैन रोशन, चंकी पांडे के आने की भी खबरें हैं।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:52 AM
श्रीसंत ने ‘कृष्णाट्टम’ पोशाक में गुरूवायूर में पूजा अर्चना की

गुरूवायूर (केरल)। भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने मशहूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने ‘कृष्णाट्टम’ नृत्य नाटिका की रंग बिरंगी पोशाक पहनी हुई थी। पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे 29 वर्षीय श्रीसंत बीती शाम अपने माता पिता के साथ मंदिर में दर्शन के लिये पहुंचे। मंदिर के सूत्रों के अनुसार कभी कभार माता पिता बच्चों के स्वास्थ्य और खुशी की कामना के लिये अपने बच्चों को इस वेशभूषा में पूजा करवाते हैं। श्रीसंत पैर के अंगूठे की चोट के कारण पिछले साल मई से क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने गुलाबी रंग की फूली हुई स्कर्ट पहनी हुई थी जो कृष्णाट्टम नृत्य नाटिका का हिस्सा होती है। उनका चेहरा हरे रंग से पुता हुआ था। इस तेज गेंदबाज ने भारत की ओर अपना अंतिम टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2011 में खेला था।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:53 AM
महीनों बीत गये हैं भारत के पंच प्यारों को टेस्ट में शतक लगाए

नई दिल्ली। गौतम गंभीर ने पिछले 34 महीने से, सुरेश रैना ने 28 महीने से, वीरेंद्र सहवाग ने दो साल से, सचिन तेंदुलकर ने 22 महीने से और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक साल से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है। यह आंकड़े इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 15 नवंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इन बल्लेबाजों पर भारतीय टीम का बड़ा दारोमदार रहेगा। पिछले साल इंग्लैंड दौरे में 0-4 की करारी हार का बदला लेने के लिये उत्सुक भारत के लिये इस महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले इस तरह के आंकड़े सचमुच में चिंता का विषय हो सकते हैं। भारत के पास पिछले सात साल से गंभीर और सहवाग के रूप में अदद सलामी जोड़ी है और मुख्य समस्या यही है कि टीम के पास इनका कोई विकल्प भी नहीं है। गंभीर इस बात को समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘अब भी सलामी जोड़ी के रूप में हमारा औसत 53 है और मुझे लगता है कि जब विश्व क्रिकेट में ओपनिंग की बात आती है तो मैं समझता हूं कि यह सर्वश्रेष्ठ में एक है। यदि 53 का औसत अच्छा नहीं है तो मैं नहीं जानता कि क्या अच्छा है।’ लेकिन सचाई यह भी है कि गंभीर पिछले 22 मैच की 40 पारियों में शतक नहीं लगा पाये हैं जबकि सहवाग बिना शतक के 16 टेस्ट और 29 पारियां खेले चुके हैं। गंभीर ने अपना आखिरी शतक जनवरी 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में और सहवाग ने नवंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था। गंभीर ने आखिरी शतक जड़ने के बाद जो 40 पारियां खेली हैं उनमें उन्होंने 28 . 36 की औसत से 1078 रन बनाये हैं। सहवाग का अहमदाबाद टेस्ट मैच के बाद 29 पारियों में औसत 35 रन प्रति पारी है। उन्होंने इन मैचों में केवल 980 रन बनाये हैं। इन दोनों ने इस बीच नौ-नौ अर्धशतक जमाये। गंभीर औसत की बात करते हैं लेकिन किसी भी टीम के लिये 28 या 35 के औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों को सलामी जोड़ी के रूप में उतारना आसान नहीं होगा। यह सभी जानते हैं कि तेंदुलकर को अपने सौवें शतक के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा था। आखिर में उन्होंने इस साल 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में शतक लगाकर महाशतक पूरा किया था लेकिन यह स्टार बल्लेबाज भी पिछली 24 पारियों से टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाया है। तेंदुलकर ने आखिरी शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2011 में केपटाउन में जमाया था। इसके बाद अगले 13 टेस्ट मैच में वह तिहरे अंक में नहीं पहुंचे। तेंदुलकर ने इन मैचों में 35.04 की अ*ौसत से 841 रन बनाये हैं। वह दो अवसरों पर नर्वस नाइंटीज का शिकार बने। इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेली गयी 94 रन की पारी उनका सर्वाेच्च स्कोर रहा। कप्तान धोनी के लिये भी लंबी अवधि के मैचों में शतक जमाना आसान नहीं रहा है। उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में 144 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद अगली 11 टेस्ट पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 73 रन रहा। धोनी ने इस बीच 34 रन की प्रति पारी की दर से 306 रन बनाए। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास लेने के बाद धोनी ने मध्यक्रम में रैना पर विश्वास जताया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना एकमात्र शतक अपने पहले टेस्ट मैच (जुलाई 2010) में बनाया था। इसके बाद 16 टेस्ट मैच की 28 पारियों में उन्होंने 24.92 के औसत से 648 रन बनाये हैं। उनके नाम पर इस बीच सात अर्धशतक दर्ज हैं। रैना का स्थान हालांकि युवराज सिंह को मिल सकता है। इन दोनों को भारत ‘ए’ की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वैसे मध्यक्रम में भारत का भरोसा दो युवा बल्लेबाजों पर रहेगा जो अच्छी फार्म में चल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली दोनों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अगस्त में हुई टेस्ट श्रृंखला में शतक जमाये थे। इसके बाद भी इन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पुजारा नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिये आ सकते हैं जबकि कोहली को पांचवें नंबर की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी लेकिन छठे नंबर के लिये युवराज और रैना में किसी एक को चुना जा सकता है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:53 AM
रिपब्लिकन नेता की टिप्पणी पर ओबामा बरसे, कहा बलात्कार तो बलात्कार होता है

वाशिंगटन। बलात्कार को लेकर अमेरिकी सीनेट के रिपब्लिकन उम्मीदवार रिचर्ड मर्डोक की विवादास्पद टिप्पणी पर विपक्षी खेमे के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि दुष्कर्म को अलग तरह से परिभाषित करने का कोई तुक नहीं है और प्रभावशाली पुरुष राजनीतिक वर्ग को महिलाओं के फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। ओबामा ने महिला मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी फैसलों में नेताओं को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने एनबीसी न्यूज को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘बलात्कार को अलग तरह से परिभाषित करने के इन प्रयासों में मुझे कोई तुक नहीं दिखाई देती। और मुझे नहीं लगता कि देशभर में महिलाओं के एक बड़े वर्ग के लिए इसका कोई मतलब है।’ ओबामा ने कहा, ‘व्यापक तौर पर मेरा सोचना है कि ये घटनाक्रम इस तथ्य की ओर इशारा करते हैं कि आप नहीं चाहेंगे कि नेता, जिनमें अधिकतर पुरुष हैं, वे महिलाओं की सेहत संबंधी विषयों पर फैसले लें।’ ओबामा के प्रचार अभियान की ओर से इंडियाना सीनेट के उम्मीदवार रिचर्ड मर्डोक की टिप्पणियों पर कड़ी निंदा की गयी है। रिचर्ड ने कहा था कि अगर कोई महिला बलात्कार की वजह से गर्भवती हो जाती है तो इसे ‘भगवान की मर्जी’ समझना चाहिए। महिलाओं को गर्भपात का अधिकार देने का मामला इस चुनाव में ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। डेमोक्रेट खेमा इस मामले में रोमनी को आड़े हाथों लेने की पूरी कोशिश कर रहा है। ओबामा ने कहा, ‘मुझे पता नहीं कि इन लोगों के मन में इस तरह के विचार कहां से आते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट कहता हूं कि बलात्कार तो बलात्कार है। यह अपराध है। इसलिए दुष्कर्म के बारे में इस तरह की बातें मुझे बेमतलब की लगती हैं।’ ओबामा ने कहा कि जब महिलाओं के पास अपने फैसले करने का विश्वास होने की बात आती है तो इस मामले में उन्हें अपने ट्रैक रिकार्ड पर गर्व होता है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि महिलाओं के पास इस बात का विश्वास होना बहुत महत्वपूर्ण है कि उनके राष्ट्रपति इस बात को जानते हैं कि ऐसे फैसले उन्हें अपने परिवारों और पादरियों के साथ परामर्श करके लेने होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें नेताओं के शामिल होने की जरूरत नहीं है।’ ओबामा खेमे ने एक नया टीवी विज्ञापन भी जारी किया है जिसमें गर्भपात के मुद्दे पर रोमनी के बयान को दिखाया गया है। मर्डोक के बयान के बाद उनके इस विचार से कई रिपब्लिकन नेताओं ने दूरी बना ली थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली। इस चुनाव में ओबामा और रोमनी के प्रचार अभियान में अरबों डालर खर्च किये जाने के बारे में पूछने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि खर्च पर कुछ पाबंदियां होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मेरे प्रचार अभियान में और रोमनी के प्रचार में तथा राजनीतिक कार्य समितियों (पीएसी) में किया जा रहा खर्च बेतुका है।’ ओबामा ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पावेल की ओर से उन्हें समर्थन मिलना बहुत मायने रखता है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:54 AM
हरियाणा सरकार के राबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट देने का कोई मतलब नही :राजनाथ

कानपुर। हरियाणा सरकार के चार उपायुक्तों (डीसी) की ओर से राबर्ट वाड्रा को जमीन खरीद मामले में क्लीन चिट दिये जाने का मजाक उड़ाते हुये भारतीय जनता पार्टी के नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के इन उपायुक्तों द्वारा जांच में वड्रा को क्लीन चिट दिये जाने का कोई मतलब नहीं है। यह जमीन सरकार के अधिकारियों द्वारा दी गयी थी और सभी अधिकारी सरकार के ही नुमाइंदे होते हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी के भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे होने के सवाल पर सिंह ने कहा कि गडकरी पर जो आरोप लगाये गये हैं, उन्होंने सरकार की किसी भी एजेंसी से इसकी खुली जांच कराने को कहा है। गडकरी ने जितना साहसिक कदम उठाया है, वैसा साहसिक कदम भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित, किसी भी राजनीतिक दल के नेता ने नहीं उठाया। कन्नौज में एक कार्यक्रम में जाने के लिये आज सुबह कानपुर भाजपा नेता ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नितिन गडकरी किसी सामाजिक पद पर नहीं बैठे हैं, उसके बावजूद वह सरकार को खुली चुनौती दे रहे है कि वह जिस भी एजेंसी से चाहे, उनकी जांच करा लें। चूंकि वह किसी सरकारी पद पर नही बैठे हैं इसलिए उन्होंने कोई गड़बड़ी नहीं की है। नितिन गडकरी के पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के सवाल पर सिंह ने कहा कि वह सांसद नहीं हैं और उनके पास कोई सरकारी पद भी नहीं है। जब वह किसी भी प्रकार से जांच को प्रभावित करने की स्थिति में नहीं हैं, तो फिर इस्तीफा किस बात का। जब वह हर तरह की जांच की खुली चुनौती दे रहे हैं, तो उनकी जांच की जानी चाहिए और उनकी जांच की पहल का स्वागत पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज ने भी किया है। यह पूछे जाने पर कि गडकरी को भाजपा अध्यक्ष के रूप में दूसरा कार्यकाल मिलना चाहिये या नहीं, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आरोपों से गडकरी के अगले कार्यकाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राबर्ट वाड्रा को जमीन मामले में हरियाणा के मेवात, पलवल, फरीदाबाद और गुड़गांव के उपायुक्तों (डीसी) द्वारा क्लीन चिट दिये जाने के मामले पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस क्लीन चिट का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इन्हीं डीसी ने वाड्रा को जमीन दी थी। अब खुद ही जांच कर क्लीन चिट दे रहे हैं और यह डीसी आखिरकार हरियाणा सरकार के अधीन ही काम करते है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसे मामलो की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ही होनी चाहिए, तभी सच सामने आ पाएगा। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल द्वारा रोज राजनीतिक दलों पर लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप लगा सकता है, लेकिन आरोप लगाते समय इस बात की सावधानी बरतनी चाहिए कि देश की संवैधानिक संस्थाओं अथवा व्यवस्थाओं के प्रति जनसामान्य में अविश्वास नहीं पैदा हो, क्योंकि ऐसा होने पर देश के लोकतंत्र पर आंच आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर जिस तरह रोज नए-नए भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, वह स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी सरकार पर नहीं लगे हैं। यह सरकार अपनी साख खो चुकी है और देश में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते है और भारतीय जनता पार्टी हर समय चुनाव के लिये तैयार है। अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने के राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मुददे को उन्होंने राजनीतिक नही बल्कि सांस्कृतिक मुद्दा बताया।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:54 AM
सांप्रदायिक दंगो के लिये सपा सरकार की तुष्टीकरण की नीति जिम्मेदार: राजनाथ

कानपुर। उत्तर प्रदेश में हो रहे सांप्रदायिक दंगो के लिये प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को सीधा जिम्मेदार ठहराते हुये भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि प्रदेश में जब भी सपा की सरकार आती है तो सांप्रदायिक दंगे बढ जाते हैं और इसकी वजह सरकार की तुष्टीकरण की नीति है। कन्नौज में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये वहां जाते हुए सिंह ने कानपुर में संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को करीब सात माह हुआ है, लेकिन पार्टी हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है और पिछले सात माह के दौरान प्रदेश में नौ स्थानों पर सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘जब भी प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे होते हैं। इसके पीछे सरकार की तुष्टीकरण की नीति होती है जबकि चुनी हुई सरकार का यह कर्तव्य है कि वह समाज के किसी भी जाति, वर्ग या मजहब के सदस्य के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करें।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दो मुख्य दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को पता नहीं किस बात का डर रहता है, कि वह केन्द्र में कांग्रेस से समर्थन वापस लेने से डर रही हंै। दोनो पार्टियां यह बहाना बनाती हैं कि अगर हम लोगों ने केन्द्र की संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लिया तो भारतीय जनता पार्टी सरकार बना लेंगी जबकि हमारी पार्टी साफ कह चुकी है कि वह मध्याविधि चुनाव को तैयार है और सरकार बनाने को इच्छुक नहीं हैं। राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है और आम जनता पूरी तरह से निराश है जबकि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने वादा किया था कि छह माह में ही नयी सरकार के परिणाम दिखने लगेंगे और अब सात माह गुजरने के बाद भी प्रदेश के हालात में कोई सुधार नहीं आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान, व्यापारी परेशान है। आम जनता मंहगाई के बोझ तले दबी है लेकिन प्रदेश सरकार पर इसका असर ही नहीं पड़ रहा है। किसानों को उनकी फसलों के लिये खाद नहीं मिल रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। व्यापारियों और उद्यमियों को बिजली नहीं मिल रही, लेकिन प्रदेश सरकार के पास बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकल्प के रूप में भाजपा की तरफ देख रही है और भाजपा आगामी चुनावों में जनता के लिये एक विकल्प के रूप में उभर कर आएगी। भारतीय जनता पार्टी में कल्याण सिंह की वापसी के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के आने से पार्टी मजबूत होगी क्योंकि कल्याण सिंह के नेतृत्व में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया था। लोग उनके काम की सराहना करते हैं। फिर उनका एक समर्थक समूह है, जो उनके साथ ही पार्टी से जुड़ेगा, जिससे पार्टी को भी फायदा होगा।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:55 AM
ओबामा ने रोमनी को ‘व्यर्थ की बातें करने वाला’ बताया

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कभी भी मीठी बातों और हल्की-फुल्की टिप्पणियों के साथ नहीं लड़े जाते। इस बार राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी को ‘व्यर्थ की बातें करने वाला’ बताया। एक साक्षात्कार में ओबामा ने रोमनी के खिलाफ यह टिप्पणी की। हालांकि उन्होंने यह हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था, लेकिन इससे कई लोगों की भौंहें तन गई हैं। ओबामा लगातार कहते आए हैं कि रोमनी भरोसे के लायक व्यक्ति नहीं हैं, क्योंकि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना रुख बदलते रहते हैं। ओबामा ने रोमनी की स्थिति को परिभाषित करने के लिए ‘रोमनीशिया’ नामक एक नए शब्द का निर्माण भी किया है, लेकिन इस बार राष्ट्रपति ओबामा ने टिप्पणियों का स्तर और घटाते हुए कहा कि रोमनी व्यर्थ की बातें करते हैं। जब ओबामा से पूछा गया कि वह बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं, इसका क्या कारण है? इसके जवाब में ओबामा ने कहा कि बच्चे देख सकते हैं कि कौन ‘व्यर्थ की बातें करने वाला व्यक्ति’ है। ओबामा ने कहा कि आप जानते हैं कि बच्चों का सहज ज्ञान अच्छा होता है। बच्चे रोमनी की तरफ देखते हैं और कहते हैं कि वह व्यर्थ की बातें करने वाला व्यक्ति है।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:55 AM
मुंबई फिल्म महोत्सव में ‘मिस लवली’ को सर्वश्रेष्ठ का खिताब

मुंबई। निर्देशक असीम अहलूवालिया की फिल्म ‘मिस लवली’ ने 14वें मुंबई फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार हासिल किया, जबकि हंसल मेहता की ‘शहीद’ उपविजेता रही। भारतीय फीचर फिल्म ‘इंडिया गोल्ड’ के लिए नई श्रेणी में निर्देशक असीम अहलूवालिया की ‘मिस लवली’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गई। मुंबई एकेडमी आफ मूविंग इमेज (मामी) द्वारा आयोजित महोत्सव में फिल्म ने रिलायंस मीडिया वर्क्स क्रीया टेक (क्रीयटीविटी एंड टेक्नालॉजी) पुरस्कार भी हासिल किया। हंसल मेहता की वास्तविक जिंदगी पर बनी फिल्म ‘शहीद’ दूसरे नम्बर पर रही, जबकि स्पेशल जूरी अवार्ड मंजीत सिंह की ‘मुंबई चा राजा’ को मिला। मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। मामी के अध्यक्ष श्याम बेनेगल ने पुरस्कार प्रदान किए। वहीदा रहमान ने कहा कि ‘मामी से यह पुरस्कार हासिल कर मैं काफी रोमांचित हूं। मैं अपने इस सफर का हिस्सा रहे निर्देशकों, निर्माताओं, सह अदाकारों, तकनीकीकर्मियों को यह समर्पित करती हूं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में ‘अकीयू वाई आला’ (हेयर एंड देयर) सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही। ‘बीस्ट आॅफ द सदर्न विल्ड’ के लिए ड्वाइट हेनरी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा ‘इलेक्ट्रिक चिल्ड्रेन’ के लिए जुलिया गार्नर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के तौर पर चुनी गई। तकनीकी कौशल के लिए जूरी पुरस्कार पंकज कुमार को उनकी ‘शिप आफ थेसेअस ’ के लिए पुरस्कृत किया गया, जबकि मूसा सईद को उनकी फिल्म ‘वैली आफ सेन्ट्स ’ के लिए नवाजा गया। ‘सेलिब्रेट एज’ श्रेणी में ‘नाइट बोट्स’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म वहीं ‘द डीले’ दूसरे स्थान पर रहीं। ‘पिंग पोंग’ को विशेष खिताब मिला। लघु फिल्म प्रतियोगिता खंड डाइमेंशन मुंबई में भरत सिंह पवार की ‘लोकल’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गई। इस खंड में 25 साल से कम उम्र के मुंबई के फिल्मकारों की फिल्में थी। सुधांशु प्रकाश सावंत की ‘आंखों देखा हाल’ दूसरे स्थान पर रही। वैभव हिवासे की ‘बांबे कुल्फी’ और आदित्य पटेल तथार इरोल पीटर मार्क्स की ‘करवा’ को भी विशेष जूरी पुरस्कार मिला। आठ दिवसीय महोत्सव का समापन स्पेन के निर्देशक पाब्लो बर्जर की ‘ब्लांकानिवेस’ के साथ हुआ।

Dark Saint Alaick
27-10-2012, 10:56 AM
शुक्र है अरबपति का तमगा छिना : माल्या

नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या ने अरबपति का दर्जा खोने पर उपरवाले का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जाहिर की कि इससे लोगों को उनसे कम ईर्ष्या होगी, उन्हें लेकर कम पागलपन होगा और उन पर कम आक्षेप लगेंगे। ‘अच्छे वक्त के बादशाह’ के तौर पर जाने जाने वाले माल्य फोर्ब्स की अरपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनके विमानन कारोबार में चल रहे बुरे वक्त से उनका निवल मूल्य एक अरब डॉलर के स्तर से कम हो गया। फोर्ब्स द्वारा जारी भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की ताजा सूची में माल्या 80 करोड़ डॉलर (4,285 करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ 73वें स्थान पर हैं। पिछले साल वह 1.1 अरब डॉलर के साथ 49वें स्थान पर थे। नई सूची पर माल्या ने आज सुबह ट्विटर पर प्रतिक्रिया जाहिर की ‘उपरवाले का शुक्रिया कि फोर्ब्स ने मुझे तथाकथित अरबपतियों की सूची से बाहर कर दिया। इसका अर्थ होगा कम ईर्ष्या, कम पागलपन और कम आक्षेप।