PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 [43] 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
14-06-2012, 11:27 AM
आतंकवाद निरोधक कानून को आरोपियों के वकीलों ने अस्पष्ट बताया

शिकागो। पिछले महीने नाटो सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रचार मुख्यालय पर हमले की साजिश रचने के लिए आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे तीन आरोपियों के वकीलों ने इलिनोइस राज्य के आतंकवाद निरोधक कानून की निंदा करते हुए इसे अस्पष्ट और तर्कहीन बताया है। मंगलवार को सुनवाई के बाद बचाव पक्ष के वकीलों ने संवाददाताओं को बताया कि अभियोजन पक्ष के वकीलों ने आरोपपत्र दिखाने से मना कर दिया। समझा जाता है कि इस आरोपपत्र में मामले का विस्तृत ब्यौरा है। अभी तक अमेरिका में इन तीनों आरोपियों के मामले को छोड़कर अधिकांशत: मामलों की सुनवाई संघीय वकीलों द्वारा की जाती रही है। 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार, इन तीनों पर इलिनोइस के कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं। बचाव पक्ष के वकील थॉमस डर्किन ने कहा कि इलिनोइस राज्य के कानून का प्रयोग न किए जाने के कुछ कारण रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कानून अस्पष्ट है और मधुमक्खी के एक छत्ते को नुकसान पहुंचाने पर भी आतंकवाद के आरोप लगाए जा सकते हैं। अभियोजन पक्ष ने अदालत में कहा कि औपचारिक आरोपपत्र तैयार न होने के कारण उसे वह बचाव पक्ष के वकीलों को नहीं दिखा सके। लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोई भी सबूत न होने की बात कही। इन तीनों पर पुलिस स्टेशनों पर हमले की साजिश रचने का भी आरोप है। तीनों आरोपियों ब्रायन चर्च (20), जेरेड चेज (24) और ब्रेंट विंसेंट बेटर्ली (24) पर आतंकी हमले की साजिश रचने, आतंकवाद को समर्थन देने और विस्फोटक सामग्री रखने का आरोप लगाया गया है। अगर इन तीनों पर यह सारे आरोप साबित हो जाते हैं तो इन्हें अधिकतम 85 साल तक की सजा हो सकती है।

Dark Saint Alaick
14-06-2012, 11:27 AM
इटली को राहत पैकेज की जरूरत नहीं पड़ेगी: मोंटी

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने कहा है कि उनके देश को आर्थिक ऋण संकट से बाहर निकलने के लिए बेलआउट (आर्थिक राहत पैकेज) की जरूरत नहीं पड़ेगी। अनुमान जताया जा रहा है कि रोम सहायता के लिए दबाव बना सकता है। इटली के मीडिया की खबरों के मुताबिक, मोंटी ने जर्मनी के सरकारी रेडियो एआरडी से कहा कि भविष्य में भी इटली को यूरोपीय वित्तीय स्थिरता कोष से सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूरोपीय संघ के पूर्व आयुक्त मोंटी ने बाजार तथा वित्तीय पर्यवेक्षकों से अपील की कि पुराने दृष्टिकोण अथवा पूर्वाग्रह के साथ इसे न देखा जाए। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि पहले इटली की स्थिति अलग थी लेकिन अब वह दूसरे यूरोपीय देशों के मुकाबले अधिक अनुशासित है। उन्होंने कहा कि हमारा देश वित्तीय योगदान के जरिए यूनान, पुर्तगाल, आयरलैंड और अब स्पेन की मदद कर रहा है। बाजार में तनाव की स्थिति होने की वजह से फिलहाल इटली को अत्यंत उच्च दर पर ब्याज चुकाना पड़ रहा है।

Dark Saint Alaick
14-06-2012, 11:27 AM
पोलैंड में छिड़े संघर्ष में 15 घायल

वॉरसा। पोलैंड और रूस के बीच फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले और मैच के दौरान प्रशंसकों और पुलिस के बीच संघर्ष छिड़ने के कारण 15 व्यक्ति घायल हो गए जबकि 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मैच से पहले पोलैंड की राजधानी में छिट-पुट हिंसा के बाद पुलिस ने प्रशंसकों की एक भीड़ पर रबर की गोलियां चलाई। प्रशंसकों ने पुलिस पर बोतलें और पत्थरों से केन्द्रीय वॉरसॉ में हमला किया था जहां पर 75,000 लोग विशाल पर्दे पर मैच देख रहे थे। यह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा। घायल होने वालों में पुलिस का एक अधिकारी भी है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। लगभग 5,000 रूसी प्रशंसकों ने रूस दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी का जश्न मनाने के लिए नेशनल स्टेडियम की तरफ मार्च निकाला। घटना को उकसावे के रूप में देखा गया। दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब रहे हैं। शीत युद्ध के दौरान मास्को ने पोलैंड पर दशकों तक नियंत्रण रखा था। कई पोलैंडवासियों का विचार है कि अधिकारियों को ऐतिहासिक जख्मों को देखते हुए वॉरसॉ में रूसियों को समूह में निकालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।

Dark Saint Alaick
14-06-2012, 11:28 AM
नौका डूबने से हैती के 11 नागरिकों की मौत, 12 लापता

मियामी। बहामास के तट पर क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक नौका के डूबने से मरे, हैती के 11 नागरिकों के शव गोताखोरों ने खोज लिए हैं। बारह यात्रियों का अभी पता नहीं चल पाया है। हैती के राष्ट्रपति मिशेल मार्टेली ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा है कि मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हैती से रवाना हुई 26 फीट की इस नौका में क्षमता से अधिक, 28 यात्री थे। ग्रांड बहामा के फ्रीपोर्ट में रॉयल बहामास पुलिस की प्रवक्ता लोरेटा मैकी ने बताया कि मृतकों में बच्चे भी हैं। जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें मालूम नहीं है कि यह नौका हैती से कब रवाना हुई। जीवित बचे लोगों ने बताया कि रविवार को उत्तरी बहामास के अबैको द्वीप से रवाना होने के करीब तीन या चार घंटे बाद यह नौका डूब गई। प्रवक्ता के अनुसार, नौका में सवार प्रवासी फ्लोरिडा जा रहे थे। जीवित बचे लोगों से बहामास में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Dark Saint Alaick
14-06-2012, 11:28 AM
मैक्सिको के पूर्व में 14 शव मिले

मैक्सिको। पूर्वी मैक्सिको में स्थित वेराक्रूज राज्य में एक ट्रक में कम से कम 14 व्यक्तियों के क्षत-विक्षत शव मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर शव मिले हैं वहां मादक द्रव्यों का कारोबार करने वालों के बीच अक्सर हिंसा होती रहती है। राज्य के अभियोजन कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सोमवार को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति से फोन पर सूचना मिलने पर मंगलवार को जब जांच शुरू की गई तो तमौलिपास राज्य की सीमा से लगने वाले शहर तुक्सपान में एक ट्रक में शव मिले। बयान के अनुसार, फॉरेन्सिक विशेषज्ञों ने जांच के बाद कहा कि शव 14 व्यक्तियों के हैं। स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा है कि मृतकों की उम्र करीब 20 साल थी और सभी पुरूष थे। समीप ही मिले संदेश से पता चलता है कि इस घटना का सम्बंध मादक द्रव्यों के जेटास गिरोह से है। उत्तरी सीमावर्ती राज्य तमौलिपास जेटास गिरोह का गढ़ माना जाता है और दूसरे गिरोहों से उसकी अक्सर झड़पें होती रहती हैं।

Dark Saint Alaick
14-06-2012, 11:29 AM
पुनर्निर्वाचन के लिए शावेज ने इस बार समाजवाद की योजना बनाई

कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने अपने देश में समाजवाद लाने की योजना बनाई है और कैंसर से जूझने के बीच वह छह वर्ष के अगले कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। सरकारी अखबार सीसीएस में मंगलवार को शावेज के 23 पन्नों का ‘बोलीवीरियन सोशलिस्ट’ प्रस्ताव को छापा गया। चुनाव अधिकारियों को सोमवार को दिखाने के बाद इसे आनलाइन कर दिया गया। दस्तावेज में विस्तृत लक्ष्यों को बताया गया है जैसे ‘21वीं सदी के बोलीवारियन सोशलिज्म का गठन’ जबकि सूअर पालन व तेल उत्खनन आदि पर भी योजना का खुलासा है। शावेज के प्रस्ताव में कहा गया है कि इसका उद्देश्य सत्ता में बोलीवारियन क्रांति को मजबूत एवं नियत करना है। सात अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी के लिए नामांकन एवं ओजस्वी भाषण देने के बाद 57 वर्षीय राष्ट्रपति के समर्थकों ने सोमवार को सड़कों पर नृत्य किया और गाने गाए।

Dark Saint Alaick
14-06-2012, 11:29 AM
ईरान करे आईएईए के साथ पूर्ण सहयोग : भारत

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने कहा है कि ईरान को विश्व बिरादरी में इस विश्वास की बहाली के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का पूर्ण सहयोग करना चाहिए कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के कार्यवाहक स्थाई प्रतिनिधि मंजीव सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली हमेशा इस बात का समर्थन करती रही है कि सभी देशों को अंतर्राष्ट्रीय संधियों के अनुरूप शांतिपूर्ण उदे्दश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल का अधिकार है। पुरी ने यहां सुरक्षा परिषद में संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 1737 पर कहा कि ईरान को विश्व बिरादरी में इस विश्वास की बहाली के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का पूर्ण सहयोग करना चाहिए कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रकृति का है। यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम बंद नहीं करने पर इसी प्रस्ताव के तहत ईरान पर प्रतिबंध लगाए गए थे। पश्चिमी देशों को संदेह है कि असैन्य परमाणु कार्यक्रम के बहाने ईरान परमाणु बम बनाना चाहता है, लेकिन ईरान बार-बार इससे इनकार करता रहा है। पुरी ने उम्मीद जताई कि आईएईए के साथ ईरान के सहयोग से तेहरान के परमाणु कार्यक्रम से सम्बंधित लंबित तकनीकी मुद्दों का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान होगा। उन्होंने कहा कि आईएईए निदेशक के तेहरान दौरे तथा सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों और जर्मनी तथा ईरान के बीच इस्तांबुल एवं बगदाद में हुई वार्ता सहित ईरान-आईएईए के बीच संवाद का भारत स्वागत करता है । पुरी ने कहा कि हमारा मानना है कि यह बातचीत जारी रहनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि सम्बंधित पक्ष अगले हफ्ते मॉस्को में होने वाली अगले दौर की वार्ता में प्रगति करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ईरानी परमाणु मुद्दे से सम्बंधित सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के कार्यान्वयन का समर्थन करता है। पुरी ने कहा कि हालांकि, इन प्रस्तावों को कार्यान्वित करते हुए यह आवश्यक है कि ऐसे सभी प्रयास किए जाने चाहिए जिससे वैध व्यापार एवं आर्थिक गतिविधियों पर असर नहीं पड़े।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 10:05 AM
मेहदी हसन जैसा कोई दूसरा नहीं होगा

नई दिल्ली। गजल सम्राट मेहदी हसन को भावभीनी शृद्धांजलि देते हुए बुधवार को भारत और पाकिस्तान के मशहूर फनकारों ने कहा कि उनके जाने से संगीत की दुनिया में ऐसा खालीपन पैदा हो गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। हसन से तालीम लेने वाले गायक तलत अजीज ने कहा कि मेरे लिए तो यह व्यक्तिगत नुकसान है। मैं उनका शागिर्द था। मंैने उनके साथ काफी समय बिताया है। मेरे लिए वह स्टार थे। उनके इंतकाल पर कुछ कहने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं है। वह गजल की दुनिया का नगीना थे। कोई दूसरा मेहदी हसन पैदा नहीं होगा। पाकिस्तानी सूफी गायिका आबिदा परवीन ने कहा कि वह हमेशा कहते थे कि मैं सुर देख सकता हूं। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी। वह महान थे। ऐसे फनकार कभी-कभी ही पैदा होते हैं। पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कहा कि वह हर किसी के प्रेरणास्रोत थे। मेहदी हसन अपने आप में एक संस्थान थे। मैं अभी भी इस खबर को पचा नहीं पा रहा हूं कि वह नहीं रहे। जिला खान ने कहा कि मुझे उतना ही दुख है जितना अपने पिता के जाने पर हुआ था। वह कितने महान फनकार थे। वह गजल गायिकी के शहंशाह थे। दिवंगत जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा ने कहा कि हर किसी ने उनके संगीत, तकनीक और गाने की शैली से सीखा था। मैं उनसे मिली थी और वह हमेशा हौसलाअफजाई करते थे। वयोवृद्ध संगीतकार प्यारेलाल ने कहा कि यह बहुत बुरी खबर है। वह महान गायक ही नहीं बल्कि बेहतरीन इंसान भी थे। मुझे याद है कि अस्सी के दशक में मेरे घर में उनका कन्सर्ट हुआ था। मुझे पता था कि वह बीमार हैं लेकिन मैं उनके जल्दी ठीक होने ही दुआ कर रहा था। वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। ग्रैमी पुरस्कार विजेता मोहन वीणा वादक विश्व मोहन भट्ट ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है। गजल गायिकी के एक दौर का अंत हो गया। उनकी गजलें पेचीदा नहीं होती थी और आम आदमी भी समझ सकता था। उनकी उर्दू इतनी अच्छी थी कि गायिकी और मधुर हो जाती थी। अनुपम खेर ने कहा कि मेरे पसंदीदा गजल गायक मेहदी हसन नहीं रहे। छात्र जीवन में उन्हें सुनने के लिए पाकिस्तान दूतावास के बाहर धक्के खाए थे। निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि गजल शहंशाह नहीं रहे। मेहदी हसन की कमी बहुत खलेगी। गायिका श्रेया घोषाल ने कहा कि मेहदी हसन साहब नहीं रहे। कई दिलों के जज्बादों को जुबां देने वाली आवाज खामोश हो गई।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 10:06 AM
अरूणाचल प्रदेश में चौथा बौद्ध केंद्र स्थापित

इटानगर। बिहार, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बाद अरूणाचल प्रदेश ऐसा चौथा राज्य है जहां पूर्ण बौद्ध केंद्र की स्थापना की गई है। यहां करीब 13 फीसदी आबादी बौद्ध धर्म में आस्था रखती है। पश्चिम कामेंग जिले के दाहुंग में स्थित केंद्रीय हिमालयी सांस्कृतिक अध्ययन संस्थान अब पूरी तरह केंद्रीय संस्थान बन गया है। यह जानकारी इसके संस्थापक सोना गोंत्से रिनपोंछे ने दी। यहां के अधिकतर लोग तिब्बती बौद्ध धर्म में आस्था रखते हैं। रिनपोंछे ने 2000 में संस्थान की स्थापना की थी और 26 मई 2010 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दी थी। इसकी अनुमानित लागत नौ करोड़ रुपए थी और वार्षिक खर्च 124.86 लाख रुपए था। रिनपोंछे ने कहा कि यह केंद्र सरकार के 97 लाख रुपए के अनुदान से शुरू हुआ और तब से बौद्ध धर्म पर शिक्षा देने के लिए जो स्थान रिक्त था, यह उसकी पूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से कहा था कि पूर्वोत्तर में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के लोगों की जनसंख्या देखते हुए इस तरह के संस्थान की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 10:07 AM
सपा सरकार बसपा राज के भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटी, भाजपा का आरोप

लखनउ! भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि बसपा सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा करके सत्तारुढ हुई सपा सरकार अब भ्रष्टाचार के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने में जुटी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चुनाव के वक्त सपा प्रमुख ने जनता से वायदा किया था कि सरकार बनने पर बसपा राज में हुए घपले-घोटालों की जांच के लिए आयोग गठित किया जायेगा, लेकिन शायद मुख्यमंत्री अपने वादे को भूल गये है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आवास पर 86 करोड़ रुपये अनाप-शनाप ढंग से खर्च कराये, तो फिर सरकार जांच से क्यों पीछे हट रही है और वो भी तब जबकि इस पूरे प्रकरण का खुलासा वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा दाखिल की गयी आरटीआई के माध्यम से हुआ। पाठक ने कहा यह पहला मामला नहीं है, जिसमें सरकार बसपा राज में हुए घोटालों की जांच से मुकरी हो। बसपा सरकार के समय हुए चीनी मिल घोटालों की जांच से भी सपा सरकार ने साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने प्रदेश में निजी कंपनियों के साथ बिजली घर लगाने को लेकर करार की अवधि बढाये जाने के निर्णय पर भी सपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि किसके हितों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार निजी कंपनियों के लिए जमीन, पानी और कोयले का इंतजाम कर रही है, जबकि एमओयू के हिसाब से इन सबका इंतजाम निजी कंपनियों को ही करना था।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 10:20 AM
साइना और कश्यप इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली। दो बार की चैम्पियन साइना नेहवाल ने जकार्ता में इंडोनेशियाई सुपर सीरीज प्रीमियर में तीन गेम में मिली चुनौती को पार करते हुए और पी कश्यप ने शीर्ष वरीय चीनी खिलाड़ी चेन लांग को हराकर उलटफेर करके क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया । दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने नयी दिल्ली में इंडिया ओपन सुपर सीरीज के दौरान अंतिम क्षण में लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था । उन्होंने तीसरी रैंकिंग के चेन को पुरूष एकल में 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21.17, 21.14 से शिकस्त दी । अब उनका सामना कल क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंघस से होगा । कश्यप ने अपने स्मैश और बेहतरीन नेट गेम से चीनी खिलाड़ी को पस्त किया । उन्होंने 26 स्मैश विनर लगाये और नेट से 14 अंक हासिल किये जबकि चेन ने 21 स्मैश विनर लगाये और नेट से केवल सात अंक जुटाये । इससे पहले पांचवीं वरीय साइना ने महिला एकल स्पर्धा में करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में दुनिया की 46वीं नंबर की इंडोनेशिया की एप्रिला युस्वांदरी सेएप्रिला को 21.17, 14.21, 21.13 से शिकस्त दी । इस भारतीय ने 2009 और 2010 में लगातार दो खिताब अपने नाम किये हैं । साइना पिछले सत्र में उप विजेता रही है । अब उनका सामना चीन की शिजियान वांग से होगा जिसने इंडानेशिया की जुआन जीयू को 21.12, 21.11 से शिकस्त दी । शिजियान के खिलाफ साइना का रिकार्ड 2.1 का है और इस भारतीय ने मार्च में स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड में इस चीनी खिलाड़ी को हराकर सत्र का पहला खिताब जीता था। इंडोनेशिया की एप्रिला ने 3.0 से बढत बना ली और 14.14 की बराबरी तक विपक्षी खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी । इसके बाद साइना ने सीधे पांच अंक जुटाकर मैच में 1.0 की बढत बना ली । एप्रिला ने दूसरे गेम में 10.10 की बराबरी के बाद साइना को पछाड़ते हुए वापसी की और यह सेट अपने नाम कर लिया । निर्णायक सेट में साइना ने अधिक स्मैश जमाने शुरू कर दिये और नेट से अंक जुटाये । एप्रिला शुरू से ही इस सेट में पिछड़ गयी और इस भारतीय ने आसानी से यह सेट हासिल किया। साइना ने पिछले हफ्ते बैंकाक में थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट का खिताब जीता था । पुरूष एकल में अजय जयराम 35 मिनट में इंडोनेशिया के डियोनीसियस हयोम रूम्बाका से 15.21, 14.21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये । एक अन्य मैच में आठवीं वरीय जर्मनी की जुलियन श्चेंक ने पी वी संधू को 33 मिनट में 21.14, 21.14 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:36 PM
प्रणव संप्रग के उम्मीदवार घोषित, सपा-बसपा ने किया समर्थन का ऐलान

नई दिल्ली। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अंतत: सत्ताधारी संप्रग ने आज वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 77 वर्षीय मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव संप्रग की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रखा। करीब एक घंटे चली बैठक में पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले मुखर्जी के नाम पर मुहर लगी। सोनिया ने कहा कि संप्रग के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि प्रणव मुखर्जी को भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाए। सरकार के संकटमोचक माने जाने वाले मुखर्जी के नाम को लेकर सोनिया के प्रस्ताव पर घटक दलों के नेताओं ने मंजूरी दे दी। संप्रग की प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस ने सपा के साथ मिलकर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, सोमनाथ चटर्जी और मनमोहन सिंह का नाम लिया था। आज की बैठक में तृणमूल शामिल नहीं हुई। सोनिया ने बैठक में बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया कि प्रणव मुखर्जी का सार्वजनिक जीवन का पांच दशक का बेहतरीन रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि प्रणव की उम्मीदवारी को लेकर व्यापक समर्थन है। संप्रग सभी राजनीतिक दलों और सभी सांसदों एवं विधायकों से अपील करती है कि वे राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करें। दिलचस्प बात यह है कि ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का नाम आगे करने वाली तृणमूल कांग्रेस एवं सपा में दरार डालने में कांग्रेस कामयाब रही और सपा ने मुखर्जी के नाम का समर्थन कर दिया। उत्तर प्रदेश में सपा की धुर विरोधी समझी जाने वाली बसपा ने भी उनके नाम का समर्थन किया। सपा के वरिष्ठ नेता एवं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव ने मुखर्जी के नाम के समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रणव दा को अंतत: उम्मीदवार बनाया गया। पार्टी उनका समर्थन करती है और उनकी जीत की कामना करती है। इसी तरह बसपा प्रमुख मायावती ने भी मुखर्जी के नाम का समर्थन करते हुए लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि वह सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। हमारी पार्टी ने मुखर्जी के पक्ष में मतदान का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:37 PM
मनमोहन ने मांगा राजनीतिक दलों से समर्थन

नई दिल्ली। संप्रग द्वारा प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज मुख्य विपक्षी दल भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मुखर्जी के लिए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया। नाम का ऐलान होने के तुरंत बाद सिंह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज से बात की। उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, भाकपा नेता ए.बी. बर्धन और पूर्व प्रधानमंत्री जद एस नेता एच. डी. देवगौडा से बात की। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंह ने उन्हें सूचित किया है कि संप्रग ने मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। उन्होंने सुषमा से भाजपा और राजग का समर्थन मांगा। भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुषमा ने मनमोहन से कहा कि वह निश्चित तौर पर उनका संदेश राजग की अगली बैठक में बताएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि राजग जो भी फैसला करेगा, वह उससे उन्हें अवगत कराएंगी। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन इस बात के संकेत हैं कि राजग अपना उम्मीदवार उतारना चाहेगा, क्योंकि वह 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मददे-नजर संप्रग के निकट नहीं आना चाहता है। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संप्रग को राष्ट्रपति चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित करने से पहले राजग को विश्वास में लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अब राजग बैठक कर राष्ट्रपति चुनावों के बारे में फैसला करेगा।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:38 PM
माकपा ने मुखर्जी को दी बधाई

नई दिल्ली। माकपा ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने के लिए बधाई दी लेकिन कहा कि वह उन्हें समर्थन करने के मुद्दे पर सभी वाम दलों के साथ सलाह मशविरा करने के बाद ही कोई फैसला करेगी। माकपा नेता वृन्दा करात ने कहा कि हम संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए प्रणव मुखर्जी को बधाई देते हैं । वह काफी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर लोगों को बधाई देना सामान्य शिष्टाचार है। यह पूछने पर कि क्या 19 जुलाई को होने वाले चुनाव में क्या वाम दल मुखर्जी का समर्थन करेंगे, वृन्दा ने कहा कि समर्थन के मुद्दे पर पहले हम अपनी पार्टी के स्तर पर और फिर अन्य वाम दलों के साथ विचार-विमर्श कर निष्कर्ष निकालेंगे।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:38 PM
कलाम के नाम से अराजकता

चेन्नई। संप्रग के महत्वपूर्ण सहयोगी दल द्रमुक ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में कलाम का नाम शामिल होने से अराजकता का माहौल बनने की बात कहते हुए आज दोहराया कि वह कांग्रेस के उम्मीदवार को अपना समर्थन देगा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के राष्ट्रपति पद के लिए कलाम के नाम पर जोर डाले जाने के बारे में पूछे जाने पर द्रमुक नेता ने संवाददाताओं से कहा कि तमिल में भी कलाम का अर्थ अराजकता होता है। उन्होंने कहा कि द्रमुक कांग्रेस को दिए उसके प्रत्याशी को समर्थन देने के वायदे से पीछे नहीं हटेगा।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:39 PM
कांग्रेस अपना फैसला करने के लिए मुक्त, यहां कोई संकट नहीं: पार्थ

कोलकाता। राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी के एक दिन बाद तृणमूल कांग्रेस ने इसे खारिज करते हुए गठबंधन सहयोगी का अंदरूनी मामला करार दिया। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इससे राज्य में कोई संकट पैदा नहीं होगा। उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार में सहयोगी कांग्रेस द्वारा लिया गया कोई भी फैसला उनकी पार्टी का अपना मामला है, लेकिन इससे यहां कोई संकट पैदा नहीं होगा। राष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस के साथ मतभेदों से जुड़े सवाल पर पार्थ ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का मुद्दा यहां कोई संकट पैदा नहीं करेगा। इस बीच, कांग्रेस विधायक दल ने आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकार करके राष्ट्रपति उम्मीदवार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका की निंदा की। यह घटनाक्रम पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डब्ल्यूबीपीसीसी) द्वारा ममता बनर्जी सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी के एक दिन बाद हुआ है। सीएलपी नेता मोहम्मद सोहराब ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने आज बैठक की और चार प्रस्ताव स्वीकार किए, जिसमें एक प्रस्ताव में राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग प्रत्याशी के रूप में प्रणव मुखर्जी के नाम को खारिज करने में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की भूमिका की निंदा की गई है।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:40 PM
राजग ने आज भी नहीं खोले पत्ते, अपनाई देखो और इंतजार करो की नीति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव में बदलते राजनीतिक समीकरण एवं गहमागहमी के बीच राजग ने आज भी अपने पत्ते नहीं खोले। भाजपा नीत इस गठबंधन ने कांग्र्रेस नीत संप्रग का उम्मीदवार सामने आने और बदलते राजनीतिक समीकरणों के स्पष्ट होने तक प्रतीक्षा करने का फैसला किया है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के बारे में विचार विमर्श के लिए बुलाई गई राजग की 90 मिनट तक चली बैठक के बाद गठबंधन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि आज की बैठक राष्ट्रपति पद के चुनाव के संदर्भ में बुलाई गई थी, लेकिन यह बैठक कोई निर्णय करने के लिए नहीं थी। हमने घटक दलों के साथ विचारों का आदान प्रदान किया और इस विषय पर अब तक की राजनीतिक घटनाओं का सिंहावलोकन किया। 2012 के राष्ट्रपति चुनाव की तुलना 1969 के चुनाव से करते हुए उन्होंने कहा कि हम किसी जल्दबाजी में नहीं हैं। हम आगे भी इस विषय पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर कोई ठोस निर्णय करने की स्थिति आने पर हम फिर मिलेंगे। इस विषय पर हम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी चर्चा करेंगे। आडवाणी ने कहा कि पहले संप्रग को नाम की घोषणा करने दीजिए । हम सभी घटनाक्रम एवं गतिविधियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं। आडवाणी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के मुद्दे पर हमने सभी गैर कांग्रेसी दलों, खास कर विपक्षी दलों के संपर्क में रहने का फैसला किया है। आडवाणी ने कहा कि सरकार और उसके घटक दलों में आपसी विश्वास की भारी कमी है। स्वतंत्र भारत में पंडित नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक यह पहली सरकार है, जिसमें सामंजस्य और आपसी संवाद का पूर्ण अभाव है। उन्होंने कहा कि सरकार में विभिन्न स्तरों पर सामंजस्य की कमी के कारण देश को आज आर्थिक मोर्चे पर काफी खराब हालात से गुजरना पड़ रहा है, वहीं जिस तरह से राष्ट्रपति चुनाव के विषय को आगे बढ़ाया गया, उससे राजनीति को नुकसान पहुंच रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में शीर्ष स्तर पर सम्पर्क टूटा हुआ है। यह सभी स्तरों पर दिखता है। यह इस बात से भी स्पष्ट होता है कि सत्तारूढ़ गठबंधन का एक घटक (तृणमूल कांग्रेस) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ही राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की बात करता है। उन्होंने कहा कि कल चेन्नई में उनकी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री से चर्चा हुई और उन्होंने भी इसी तरह की बात कही। आडवाणी के आवास पर आज राजग की बैठक में राजग के संयोजक शरद यादव, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, भाजपा नेता जसवंत सिंह, वेंकैया नायडू, शिवसेना के संजय राउत, अनंत गीते, अकाली दल के नरेश गुजराल, जनता पार्टी के सुब्रमण्यम स्वामी आदि मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:40 PM
उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा जद यू

नई दिल्ली। राजग की महत्वपूर्ण बैठक से पहले जद यू प्रमुख शरद यादव ने आज स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव नहीं देगी और कहा कि वह मुद्दे पर सामूहिक पसंद का समर्थन करेगी। जद यू से पहले भी इस तरह के संकेत मिले थे कि ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम को प्रस्तावित करने में पार्टी ‘असामान्य’ महसूस कर रही है। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह काफी असामान्य है कि किसी पूर्व राष्ट्रपति को फिर से उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है। बहरहाल उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के नाम का भाजपा जोरदार समर्थन करेगी, तो क्या उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी या नहीं। उनके नाम का प्रस्ताव तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि राजग की बैठक के बाद हम कोई निर्णय करेंगे। जब कोई निर्णय ही नहीं लिया गया है, तो फिर नाम लेने से क्या फायदा। मैं अकेले निर्णय नहीं कर सकता, राजग के भीतर सामूहिक निर्णय हो चुका है कि जो भी स्थिति उभरेगी, उसी परिप्रेक्ष्य में हम निर्णय करेंगे।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:41 PM
1969 की तरह सनसनीखेज है 2012 का राष्ट्रपति चुनाव : आडवाणी

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने अगले महीने होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव को 1969 में हुए चुनाव की तरह सनसनीखेज होने की संभावना बताई, जिसमें कांगे्रस के अधिकृत उम्मीदवार की हार हुई थी। आडवाणी ने यहां राजग की बैठक के बाद संवादाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि 19 जुलाई को होने वाला राष्ट्रपति पद का चुनाव हमें 1969 के चुनाव की याद दिलाता है । 1969 का राष्ट्रपति चुनाव ऐतिहासिक था और 2012 का यह चुनाव सनसनीखेज है। उन्होंने कहा कि 1969 के राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी) ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को ‘अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने’ की अपील कर हरवाया था। ‘वह एक असाधारण चुनाव था, यह सनसनीखेज चुनाव है।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार में सामंजस्य की कमी है। कोई चाहता है कि वित्त मंत्री कोई दूसरा हो, इसलिए (प्रणव) चले जाएं, तो अच्छा है। कोई राष्ट्रपति के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम सुझा रहा है। आडवाणी ने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए अब तक जो भी चुनाव हुए हैं, उनमें 1969 के चुनाव को असाधारण होने के अर्थ में प्रथम स्थान पर और 2012 के चुनाव को दूसरे स्थान पर रखा जा सकता है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए 1969 का चुनाव कई मायने में अनोखा रहा, जब वी. वी. गिरि और नीलम संजीव रेड्डी के बीच कांटे का मुकाबला रहा। वी. वी. गिरि 4,20,077 मत प्राप्त कर विजयी रहे, जबकि नीलम संजीव रेड्डी को 4,05,427 मत प्राप्त हुए । इस चुनाव में सी. डी. देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्हें 1,12,769 मत प्राप्त हुए।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:41 PM
प्रणव ने सोनिया का जताया आभार

नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने यह प्रस्ताव नम्रता के साथ स्वीकार कर लिया है। मुखर्जी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी और संप्रग-2 द्वारा भारत के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर मेरे नामांकन पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझमें यह विश्वास जताए जाने पर मैं कांग्रेस अध्यक्ष का आभारी हूं। मैं इस प्रस्ताव को नम्रता के साथ स्वीकारता हूं। मुखर्जी ने कहा कि पांच दशक लंबे राजनीतिक कॅरियर में मुझे अपने पार्टी सहयोगियों का तथा सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और नेताओं का प्यार, स्नेह और विश्वास मिला है। मैं उनका अत्यंत आभारी हूं। मैं अब सभी राजनीतिक दलों से समर्थन का अनुरोध करूंगा। अगले वित्त मंत्री पर फैसला प्रधानमंत्री को करना है। प्रणव ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सारी विशेषज्ञता और सारी जानकारी का भंडार मुझमें है। हमारी सरकार और हमारी पार्टी में अनेक लोग हैं जो कठिन आर्थिक हालात से निपट सकते हैं। प्रधानमंत्री स्वयं जाने माने अर्थशास्त्री हैं और उनके नेतृत्व में हम इस अस्थाई संकट से उबर जाएंगे।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:41 PM
सोनिया ने लालू को फोन कर फैसले से अवगत कराया

हाजीपुर। प्रणव मुखर्जी को आगामी राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग का उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले से संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अवगत कराया और समर्थन का अनुरोध किया। बिहार में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय के समर्थन में जनजागरण अभियान के दौरान वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे लालू ने कहा कि फैसले से सोनिया गांधी ने मुझे अवगत कराकर गठबंधन धर्म की औपचारिकता निभाई है। लालू प्रसाद पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह संप्रग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा घोषित राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन करेंगे।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:42 PM
कलाम और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बीच शुक्रवार को मुलाकात के बाद आगामी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। मुख्यमंत्री ने कलाम को भोज का न्योता दिया। पूर्व राष्ट्रपति अपराह्न सवा दो बजे एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और करीब सवा घंटे तक यह मुलाकात चली। कलाम ने पटना के बिहटा में आयोजित एक इंजीनियरिंग संस्थान के कार्यक्रम से इतर कहा कि मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के सम्बंध में सही समय पर ही कोई निर्णय लूंगा। बहरहाल राष्ट्रपति उम्मीदवार के प्रस्ताव के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किसी प्रकार का संपर्क किए जाने के सम्बंध में पूछने पर कलाम ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इन्कार कर दिया।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:42 PM
मत मूल्यों का गणित करता है प्रणव का रायसीना हिल्स पहुंचने रास्ता तय

नई दिल्ली। सपा और बसपा के अलावा संप्रग के बाहर के कुछ अन्य दलों द्वारा प्रणव मुखर्जी का समर्थन कर देने से चुनावी गणित लगभग संप्र्रग के पक्ष में आता नजर आ रहा है। निर्वाचन मंडल में सदस्यों की संख्या 4896 है। कुल 776 सदस्य संसद के और दिल्ली एवं पुडुचेरी सहित राज्यों की विधानसभाओं के 4120 सदस्य इसमें हैं। मतों का कुल मूल्य दस लाख 98 हजार 882 है, जिसमें से विधायकों के मतों का मूल्य पांच लाख 49 हजार 474 और सांसदों के मतों का मूल्य पांच लाख 49 हजार 408 है। सपा और बसपा के समर्थन से संप्रग उम्मीदवार 10 लाख 98 हजार 882 मत मूल्य का लगभग आधा हासिल कर लेगा। तृणमूल कांग्रेस के 48 हजार 49 मत कम करने के बाद संप्रग के पास मत मूल्य 4.12 लाख होगा। सपा के 68 हजार 812 और बसपा के 43 हजार 349 मत मूल्य को जोड़ लिया जाए तो 1.12 लाख मत मूल्य संप्रग के खाते में आएंगे। इससे सत्ताधारी गठबंधन जीत से 25 हजार मत मूल्य कम रहेगा। लेकिन यह स्थिति तब बनेगी, जब संप्रग उम्मीदवार के खिलाफ अन्य सभी दल लामबंद हो जाएं। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के पास 3.04 लाख मत मूल्य है जबकि वाम दलों के पास 51 हजार से अधिक मत मूल्य है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला के मुताबिक संप्रग उम्मीदवार को टीआरएस और पीडीपी ने भी समर्थन दे दिया है। ऐसे में चुनावी गणित मुखर्जी के पाले में नजर आता है।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:44 PM
कल शुरू होगी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही कल से इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । आयोग ने घोषणा की है कि नामांकन कल सुबह से किए जा सकेंगे और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 30 जून है। रविवार को छोड़ हर दिन नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। दो जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवार चार जुलाई तक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 19 जुलाई को होगा और इसके लिए मतगणना 22 जुलाई को होगी। मौजूदा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मंडल करता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघशासित क्षेत्र पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। राज्यसभा, लोकसभा या विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य निर्वाचन मंडल में शामिल होने की अर्हता नहीं रखते इसलिए वे चुनाव में शामिल नहीं हो सकते। आयोग ने केन्द्र सरकार से विचार-विमर्श कर राज्यसभा के महासचिव को चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया है। दिल्ली और पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की राजधानियों में सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति का भी फैसला किया गया है।
निर्वाचन मंडल में सदस्यों की संख्या 4896 है। कुल 776 सदस्य संसद के और दिल्ली एवं पुडुचेरी सहित राज्यों की विधानसभाओं के 4120 सदस्य इसमें हैं। मतों का कुल मूल्य दस लाख 98 हजार 882 है, जिसमें से विधायकों के मतों का मूल्य पांच लाख 49 हजार 474 और सांसदों के मतों का मूल्य पांच लाख 49 हजार 408 है। चुनाव के लिए जमानत राशि 15 हजार रूपए होगी। दिल्ली और पुडुचेरी सहित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ समन्वय कर चुनाव संचालित करेंगे। आम तौर पर सांसद नयी दिल्ली में मतदान करते हैं और विधायक अपने संबद्ध राज्यों की राजधानियों में, लेकिन विशेष आपात स्थिति में सांसद राज्य की राजधानियों में किसी मतदान केन्द्र पर मतदान कर सकेंगे, जबकि नई दिल्ली में मतदान का इच्छुक विधायक भी ऐसा कर सकेगा, लेकिन इसके लिए मतदान की तारीख से कम से कम दस दिन पहले चुनाव आयोग तक आवेदन पहुंचना चाहिए। आवेदन का प्रारूप निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पास मौजूद रहेगा। आयोग ने चुनाव के हर पहलू से जुडी जानकारियों वाली एक व्यापक बुकलेट तैयार की है। इसकी प्रतियां 25 रुपए प्रति कापी के हिसाब से हासिल की जा सकती हैं। प्रतियां आयोग के बिक्री काउंटर या राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों से हासिल की जा सकेंगी। सांसद नई दिल्ली स्थित संसद भवन की पहली मंजिल स्थित कक्ष संख्या 63 में मतदान करेंगे, जबकि विधायक आम तौर पर राज्यों की राजधानियों में स्थित विधानसभा भवनों में मतदान कर सकेंगे।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:44 PM
नवीन की राजनीतिक अपरिपक्वता उजागर : कांग्रेस

भुवनेश्वर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने नेता पीए संगमा से राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का अनुरोध के बीच कांग्रेस ने कहा कि इस घटना ने बीजद प्रमुख और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की राजनीतिक अपरिपक्वता उजागर कर दी है। ओपीसीसी के मीडिया विभाग के प्रमुख नरसिंह मिश्र ने कहा कि पटनायक की राजनीति में अपरिपक्वता उजागर हो गई है। संगमा को अपनी ही पार्टी का समर्थन नहीं मिल रहा है, उन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करना पटनायक की ओर से राजनीतिक भूल है। नवीन ने ही सबसे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में संगमा का नाम लिया था। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष को बाद में अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का समर्थन भी हासिल हुआ था। इससे पहले राकांपा महासचिव डीपी त्रिपाठी ने संगमा को बताया कि पार्टी चाहती है कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट जाएं। संगमा ने स्पष्ट किया कि वह इस दौड़ में बने रहेंगे।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:45 PM
जल्द होगी चार वामदलों की बैठक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि चार वामदल जल्द दिल्ली में बैठक करके राष्ट्रपति चुनाव पर आगे के रुख पर फैसला करेंगे। उन्होंने माकपा छात्र शाखा एसएफआई द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के इतर कहा कि मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। चार वामदल इस पर फैसला करेंगे। वे दिल्ली में बैठक करके राष्ट्रपति चुनाव पर आगे का रुख तय करेंगे। वह राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारी को लेकर वामदलों की पसंद सम्बंधी सवाल पर जवाब दे रहे थे। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने उन्हें और वाममोर्चे के प्रमुख विमान बोस को टेलीफोन करके उनसे इस मुद्दे पर समर्थन मांगा था।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:45 PM
ममता और मुलायम के बीच दरार उभरी
सपा नेताओं ने ऐलान किया कि हम संप्रग के साथ

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद को लेकर चली उठापटक में ममता और मुलायम के बीच दरार दोपहर को नजर आने लगी, जब सपा ने स्पष्ट किया कि वह देश में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती और वह राजग के उम्मीदवार का कभी समर्थन नहीं करेगी। सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और मोहन सिंह ने इस बात के पर्याप्त संकेत दिए कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के राष्ट्रपति चुनाव को कांग्रेस के लिए कष्टप्रद मुद्दा बनाने के प्रयास को झटका लगा है, क्योंकि सपा नेताओं ने साफ तौर पर ऐलान किया कि उनकी पार्टी संप्रग के साथ है। सपा उपाध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि इस समय जब देश गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है, सरकार को अस्थिर करने या राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने से देश का नुकसान होगा। सिंह ने कहा कि सपा राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार का कभी समर्थन नहीं करेगी। हम भाजपा के नेतृत्व वाले राजग और सांप्रदायिक ताकतों का कैसे समर्थन कर सकते हैं। जब तक नरेन्द्र मोदी हैं राजग कैसे धर्मनिरपेक्ष ताकत बन सकता है। उन्होंने कहा कि सपा संप्रग के साथ है, क्योंकि इसका नेतृत्व धर्मनिरपेक्ष ताकतें कर रही हैं। ममता को यह बताना हमारा कर्तव्य है कि देश इस समय घोर संकट में है और सरकार को अस्थिर करने का कोई भी प्रयास उचित नहीं है। सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने भी मोहन सिंह जैसा रुख अख्तियार किया। उन्होंने कहा कि न तो केन्द्र की सरकार में हम शामिल होंगे और न ही हम मध्यावधि चुनाव का समर्थन करेंगे। हम मध्यावधि चुनाव कभी नहीं चाहते, क्योंकि जनता को अवांछित वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ेगा। इस बीच आगरा में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी का उनकी पार्टी और तृणमूल द्वारा समर्थन किए जाने के मुद्दे पर स्पष्ट नहीं बोले। ममता द्वारा दिल्ली में यह दावा किए जाने कि सपा और तृणमूल कलाम की उम्मीदवारी पर कायम हैं, यादव इस मुद्दे पर टिप्पणी से बचे। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आगरा आए यादव ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। हमारे यहां कुछ पारिवारिक संपर्क हैं और मैं यहां एक शोक सभा में शामिल होने आया हूं। मोहन सिंह ने भी दावा किया कि तृणमूल प्रमुख द्वारा घोषित तीन उम्मीदवारों में से किसी के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि सोमनाथ चटर्जी ने मौजूदा घटनाक्रम पर आश्चर्य व्यक्त किया है और कलाम आम सहमति का उम्मीदवार बनना चाहते हैं। मोहन सिंह ने कहा कि उनकी सहमति लिए बिना ममता ने उनके नामों का ऐलान कर दिया।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:46 PM
मुखर्जी के समर्थन के लिए मनमोहन ने की सुषमा से बात

नई दिल्ली। संप्रग की ओर से प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के ऐलान के कुछ ही समय बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से बातचीत कर भाजपा का समर्थन मांगा। सुषमा के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंह ने उन्हें सूचित किया है कि संप्रग ने मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। उन्होंने सुषमा से भाजपा और राजग का समर्थन मांगा। भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुषमा ने मनमोहन से कहा कि वह निश्चित तौर पर उनका संदेश राजग की अगली बैठक में बताएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि राजग जो भी फैसला करेगा, वह उससे उन्हें अवगत कराएंगी। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गठबंधन के नेताओं की बैठक में मुखर्जी की उम्मीदवारी का ऐलान किया। तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी संप्रग घटक दलों ने मुखर्जी के नाम का समर्थन किया। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन इस बात के संकेत हैं कि राजग अपना उम्मीदवार उतारना चाहेगा क्योंकि वह 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मददेनजर संप्रग के साथ नहीं आना चाहता है। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संप्रग को राष्ट्रपति चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित करने से पहले राजग को विश्वास में लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अब राजग बैठक कर राष्ट्रपति चुनावों के बारे में फैसला करेगा।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:50 PM
प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रणव मुखर्जी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, ताकि संप्रग की बैठक से पहले राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जा सके। राष्ट्रपति के रूप में संप्रग की पहली पसंद मुखर्जी के अलावा बैठक में पी. चिदंबरम, सलमान खुर्शीद और कपिल सिब्बल ने भी हिस्सा लिया। संप्रग के सहयोगियों के साथ आज शाम विचार-विमर्श से पहले समझा जाता है कि बैठक में कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा होगी। संप्रग एवं कांग्रेस ने मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए दो नाम दिए हैं।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:51 PM
सपा सरकार को अस्थिर करने के मूड में नहीं

नई दिल्ली। ममता बनर्जी की राष्ट्रपति चुनाव को कांग्रेस के लिए मुसीबतजदा बना देने की कोशिश को झटका देते हुए उनकी प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी ने आज ऐलान किया कि वह इस मौके पर, जबकि देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, सरकार को अस्थिर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ है। सपा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह ने कहो कि इस मौके पर, जब देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, सरकार को अस्थिर करने और राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोई भी कोशिश देश के लिए नुकसानदेह होगी। राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार को सपा द्वारा कभी समर्थन न दिए जाने का ऐलान करते हुए उन्होंने सवाल किया कि हम भाजपा और सांप्रदायिक तत्वों के नेतृत्व वाले राजग का समर्थन कैसे कर सकते हैं? नरेन्द्र मोदी के रहते राजग एक धर्मनिरपेक्ष ताकत कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि सपा संप्रग के साथ है, क्योंकि उसका नेतृत्व धर्मनिरपेक्ष ताकतों के हाथ में है। मोहन सिंह ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की नेता ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर जो तीन नाम सुझाए हैं, उनका चुनाव लड़ना भी संदिग्ध है, क्योंकि सोमनाथ चटर्जी ने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताई है और ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भी सर्वसम्मत उम्मीदवार के हक में हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व सहमति लिए बिना ही ममता ने उनके नामों का ऐलान कर दिया। सिंह ने कहा कि संप्रग और राजग द्वारा राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ही सपा किसी को समर्थन देने के मामले पर फैसला करेगी। तृणमूल कांग्रेस को शांत करने के इरादे से सिंह ने कहा कि सपा ‘सौ प्रतिशत ममता के साथ है और उसके साथ ही रहेगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ममता को यह बताना ‘हमारा दायित्व’ है कि देश भारी संकट में है और सरकार को अस्थिर करने की कोई भी कोशिश ठीक नहीं होगी।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:51 PM
राकांपा ने संगमा से कहा, अलग रहें राष्ट्रपति पद की दौड़ से

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के प्रत्याशी को पूरा समर्थन देने का साफ संकेत देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा से शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए दबाव न डालने को कहा। संगमा को पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के निर्देश पर यह सलाह पार्टी के महासचिव डी. पी. त्रिपाठी ने दी। त्रिपाठी ने संगमा से मुलाकात के बाद कहा कि मैं उनके (संगमा के) पास गया और उनसे मैंने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी संप्रग के प्रत्याशी का समर्थन करेगी। इससे पहले, पवार ने कल इन संकेतों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के लिए ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का नाम ले रही हैं, जिससे यह चुनाव बेहद दिलचस्प हो सकता है। संगमा ने कल कहा था कि वह इस पद के लिए उम्मीदवार हैं और समर्थन के लिए सभी राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:52 PM
संगमा ने राकांपा की सलाह ठुकराई, राष्ट्रपति पद की होड़ में बने रहेंगे

नई दिल्ली। अपनी पार्टी की सलाह को नजरअंदाज करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पी.ए. संगमा ने कहा कि वह आदिवासी उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति पद की होड़ में बने हुए हैं। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगमा ने कहा कि मैं राकांपा उम्मीदवार के तौर पर नहीं, आदिवासी उम्मीदवार के तौर पर होड़ में हूं। संगमा ने याद दिलाया कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर संगमा ने कहा उन्हें लगता है कि पूर्व राष्ट्रपति चुनावी संघर्ष में शामिल नहीं होंगे। संगमा ने कहा कि कलाम एक बार राष्ट्रपति बन चुके हैं। वह इस तरह का जोखिम नहीं लेंगे।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:53 PM
ममता ने कहा : सपा से कोई मतभेद नहीं, कलाम ही हमारे उम्मीदवार

नई दिल्ली। एपीजे अब्दुल कलाम को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव पर मुलायम सिंह यादव के पुनर्विचार की खबरों की परवाह किए बगैर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ही शीर्ष पद के लिए उनकी पसंद हैं। उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया कि कलाम को समर्थन देने को सपा इच्छुक नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह गलत सूचना है। मैं सिर्फ यही कह सकती हूं। राष्ट्रपति पद के लिए वह (कलाम) हमारे (टीएमसी-सपा) उम्मीदवार हैं। कोई अहंकार नहीं, कोई लड़ाई नहीं, कोई झगड़ा नहीं। सपा और तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कलाम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को अपने उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था। ममता ने कल घोषणा की कि कलाम उनके उम्मीदवार हैं। मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि कलाम पर सपा पुनर्विचार कर सकती है। सपा नेता रामगोपाल यादव की टिप्पणी भी काफी दिलचस्प रही। उन्होंने कहा कि ममता ने कलाम के लिए कल जिस ‘हमारा’ उम्मीदवार शब्द का प्रयोग किया था, उसके मतलब ‘हमारा’ और ‘मेरा’ दोनों हो सकता है। रामगोपाल यादव की टिप्पणी के बारे में पूछने पर ममता ने कहा कि कांग्रेस के शब्दों को उनका मत बताइए। बांटो एवं राज करो की नीति मत अपनाइए। हमारा मतलब ‘दोनों का उम्मीदवार’। मेरी हिंदी खराब हो सकती है, वही भ्रम का कारण होगा। संप्रग की बैठक में शामिल हुए बगैर कोलकाता रवाना होने से पहले ममता ने कहा कि यह कहना गलत है कि मुलायम सिंह यादव संयुक्त प्रस्ताव से पीछे हट गए हैं। पश्चिम बंगाल से सपा के सांसद किरणमय नंदा ने कहा कि हम मुलायमजी और ममताजी के निर्णय के साथ हैं।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:53 PM
आखिर क्या था ममता के ‘हमारा’ का मतलब ?

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी के बारे में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा ‘हमारा’ शब्द का उपयोग किए जाने पर समाजवादी पार्टी के एक नेता की टिप्पणी से आज यह अटकलें तेज हो गई कि क्या मुलायम सिंह की पार्टी ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने में तृणमूल कांग्रेस के साथ है? समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां कहा कि हमारे और मेरे में कोई अंतर नहीं है। हम कई बार एक व्यक्ति के लिए भी ‘हमारा’ शब्द का उपयोग करते हैं। उनसे पूछा गया था कि क्या कलाम सपा और तृणमूल कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार होंगे, क्योंकि ममता ने कल राष्ट्रपति पद के लिए अपने प्रत्याशी को लेकर ‘हमारा’ शब्द का उपयोग किया था। रामगोपाल यादव ने कहा कि और अधिक स्पष्टीकरण के लिए संवाददताओं को पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से पूछना चाहिए। ममता से जब रामगोपाल यादव की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि कांग्रेस के शब्द उनके मुंह में मत डालिए। विभाजित करो और शासन करो वाली नीति मत अपनाइए। हमारा मतलब ‘दोनों का प्रत्याशी।’ मेरी हिन्दी कमजोर हो सकती है और भ्रम का एक कारण यह भी हो सकता है।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:54 PM
कलाम की उम्मीदवारी पर टिप्पणी करने से बचे मुलायम

आगरा। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी के समर्थन को लेकर अपनी पार्टी के रुख पर जारी अटकलों के बीच आज समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव किसी तरह की टिप्पणी करने से बचे। कुछ देर पहले तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने दिल्ली में दावा किया कि उनकी पार्टी और सपा दोनों कलाम की उम्मीदवारी के पक्षधर हैं। यादव यहां पर एक निजी समारोह में आए हैं। दिल्ली में ममता द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। मैं यहां पर पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए आया हूं। कल शाम से अटकलों का बाजार गर्म है कि कलाम की उम्मीदवारी पर समाजवादी पार्टी पुनर्विचार कर सकती है। सपा ने तृकां के साथ मिल कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव रखा था।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:55 PM
कलाम की पटना यात्रा में राजनीति नहीं देखनी चाहिए : शरद यादव

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पटना यात्रा को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए राजग के घटक जद यू ने कहा कि उनकी यात्रा में राजनीति नहीं देखनी चाहिए। जद यू सूत्रों ने मीडिया की इन अटकलों को नकार दिया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर कोई बात की है। सूत्रों ने कहा कि ममता की नीतीश से कोई बात नहीं हुई है। पटना में नीतीश द्वारा कलाम का गर्मजोशी से स्वागत किए जाने के बारे में सवाल किये जाने पर जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की यात्रा पहले से तय थी और इस यात्रा में किसी तरह की राजनीति नहीं देखनी चाहिए। कलाम और नीतीश के बीच राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है। जद यू में एक राय यह है कि पूर्व के अनुभवों से लगता है कि सपा या तृणमूल के किसी भी रुख को अंतिम रुख नहीं माना जा सकता, इसलिए राजग को तब तक इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहिए, जब तक तस्वीर साफ नहीं हो जाए। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पार्टी के एक नेता ने कहा कि भ्रम भरे माहौल में कलाम शायद ही चुनाव लड़ने के लिए राजी हों। नेता ने यह भी महसूस किया कि राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग का उम्मीदवार जीत जाएगा, क्योंकि यदि संप्रग का कोई घटक अलग भी हुआ, तो कई अन्य दल उसकी नैया पार लगाने के लिए आगे आ जाएंगे।
जदयू अध्यक्ष शरद यादव से जब राजग बैठक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई फैसला न करना भी एक फैसला है। अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है, इसलिए उचित समय आने पर फैसला किया जाएगा। राजग की आज की बैठक का यही संदेश है कि इंतजार करो और देखो और स्पष्ट तस्वीर उभर कर सामने आने दो। यादव ने इन सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया कि अगर सत्ताधारी गठजोड़ की ओर से इस बारे में व्यापक आम सहमति बनाने की कोशिश हो कि उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार विपक्ष का होगा, तो क्या राजग राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में प्रणव मुखर्जी का समर्थन कर सकता है। जद यू प्रमुख ने कहा कि ये सब काल्पनिक बातें हैं। पहले संप्रग पहल करे और नाम लेकर सामने आए। इस मुद्दे पर सामूहिक विकल्प के साथ जद यू भी रहेगा । यादव ने कहा कि इतने नाम पहले ही सामने आ चुके हैं कि कोई भी समझदार व्यक्ति अब और नाम सामने नहीं लाना चाहेगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर राजग का फैसला सामूहिक होगा। यह पूछने पर कि क्या जद यू ने कलाम की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है, यादव ने कहा कि आपको ऐसा क्यों सोचना चाहिए। जब कोई फैसला किया ही नहीं गया है, तो किसी के कद को कम क्यों किया जाए। यादव ने कहा कि जब संप्रग अपने उम्मीदवार के बारे में तय कर लेगा, इस मुद्दे पर राजग तभी कोई नजरिया बनाएगा, क्योंकि आज का जो माहौल है, उसमें नहीं लगता कि कोई फैसला किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:55 PM
कलाम ने कहा : सही समय पर लूंगा निर्णय

बिहटा (बिहार)। समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के पसंद के रूप में नाम आगे किए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने कहा कि वह इस उच्च पद के लिए दौड़ में शामिल होने के सम्बंध में सही समय पर कोई निर्णय करेंगे। नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाजी के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना के बिहटा पहुंचे कलाम ने संवाददाताओं से कहा कि कई राजनीतिक पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है, जो मुझे देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहती हैं। मुझे उनके विचार पसंद हैं और मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। मैं इस सम्बंध में सही समय पर कोई निर्णय करूंगा। संवाददाताओं ने उनसे प्रश्न पूछा था कि क्या वह राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पाटी और तृणमूल कांग्रेस ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम सामने रखा है। ममता बनर्जी ने यादव से मुलाकात के बाद कल कहा था कि राष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार के रूप में वह कलाम का समर्थन करती हैं।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:56 PM
कलाम पटना में, राजनीतिक सरगर्मियां तेज

पटना। अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत पटना पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भोज पर न्यौता दिया है। कलाम के आगमन पर नीतीश कुमार गुरुवार शाम को अगवानी करने जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पहुंचे थे। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस द्वारा कलाम के नाम पर देश के आगामी राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में जोर दिए जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। पटना हवाई अड्डे पर कलाम और मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कल शाम कोई बातचीत नहीं की। कलाम किसानों से मुलाकात करने के लिए राजभवन निकल गए।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:56 PM
1880 की मई के बाद सबसे गर्म रहा पिछले महीना

वाशिंगटन। अमेरिका की साइंटिफिक एजेंसी का कहना है कि पिछला महीना मई 1880 के बाद दूसरा सबसे गर्म महीना रहा। विश्व का औसत तापमान 20वीं सदी के औसत तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस से 0.66 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। ‘नेशनल ओस्नोग्राफिक एण्ड एटमोसफियरिक एडमिनिस्ट्रेशन ’ के रिकार्ड के अनुसार लगभग पूरे यूरोप, एशिया, उत्तरी अफ्रीका, अमेरिका अमेरिका के ज्यादातर भागों और दक्षिणी ग्रीनलैंड में मई के महीने में औसत तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। रिकार्ड के अनुसार मई महीने में उत्तरी गोलार्द्ध का औसत तापमान सामान्य से 0.85 डिग्री सेल्सियस ज्यादा और सबसे गर्म रहा। जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में औसत तापमान सामान्य से 0.47 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:58 PM
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज बैठक करेंगे वाम दल

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भावी रणनीति तैयार करने के इरादे से वाम दलों की आज शाम बैठक होने जा रही है। वाम सूत्रों ने बताया कि चारों वाम दल आज शाम बैठक करेंगे, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी । उल्लेखनीय है कि वाम दलों को संप्रग द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम के ऐलान का इंतजार है। भाकपा ने हालांकि कल कहा था कि वह राष्ट्रपति के रूप में किसी दलित महिला को देखना चाहेगा । आज की बैठक में माकपा, भाकपा, फारवर्ड ब्लाक और आरएसपी हिस्सा लेंगे ।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:58 PM
खनन उद्योग में शामिल राजनेताओं का काम पर ध्यान नहीं : रिपोर्ट

पणजी। गोवा में खनन उद्योग में शामिल नेता जिम्मेदारी से काम पर ध्यान नहीं देते। एक अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। न्यूयार्क की संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी एक रिपोर्र्ट में कहा है कि राजनेताओं के व्यवहार से कंपनियों की साख को हानि पहुंची है।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:58 PM
जापानी नौसैनिक जहाज कोच्चि बुलाया गया

कोच्चि। जापान के दो नौसैनिक जहाजों को अदन की खाड़ी में समुद्री लूट विरोधी अभियान में चार महीने की तैनाती की अवधि पूरी करने के बाद कोच्चि बुलाया गया। नौसेना की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आज बताया गया कि दो जापानी समुद्री स्व रक्षा बल जहाज मुरासेम और जेडीएस हरूसेम को कल कोच्चि बुलाया गया। भारतीय और जापानी नौसेना ने हाल ही में जिमेक्स 12 अभ्यास किया है, जो दोनों देशों के बीच तोक्यो तट के पास प्रथम नौसैनिक अभ्यास है।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:59 PM
न्यायमूर्ति सदाशिव आयोग ने कर्नाटक सरकार को रिपोर्ट सौंपी

बेंगलूर। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति समुदायों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का जिम्मा न्यायमूर्ति ए. जे. सदाशिव आयोग को सौंपा गया था, जिसने कर्नाटक सरकार को आज अपनी रिपोर्ट सौंप दी। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) सदाशिव ने मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को रिपोर्ट सौंप दी। आयोग का गठन 2005 में किया गया था जिसने 20. 54 लाख अनुसूचित जाति के परिवारों (96. 60 लाख लोग) और एससी समुदाय के 1.58 लाख कर्मचारियों का सर्वेक्षण किया।

Dark Saint Alaick
15-06-2012, 11:59 PM
गेल प्रबंधक के अपहरण की पुष्टि, एक करोड़ की फिरौती मांगी

मथुरा। मथुरा के तेलशोधक कारखाने से संबद्ध गेल के प्रबंधक का अपहरण किए जाने की पुष्टि हो गई है। अपहर्ताओं ने उन्हें छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपए की मांग की है। वे सोमवार से गायब चल रहे थे। इस संबंध के कंपनी के अन्य अधिकारी जयप्रकाश शर्मा ने अब अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार आगरा निवासी गेल में इलेक्ट्रिक टर्मिनल प्रबंधक प्रेम स्वरूप भटनागर 11 जून को अपनी सफेद रंग की जाइलो कार में सवार होकर रिफाइनरी नगर से चालक पहाड़ सिंह के साथ आफिस के लिए निकले थे, लेकिन तीन दिनतक उनका कुछ पता न चला, तो रिफाइनरी थाने में बुधवार को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई, जो अब अपहरणम में तब्दील हो गई है। मामले की जांच कर रहे सीओ रिफाइनरी वंशराज यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, किन्तु अभी कोई सुराग नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:00 AM
चीन के डेरी उत्पाद में पारा

बीजिंग। चीन में एक भोजन दूषण स्कैंडल सामने आया है। उपभोक्ता गुणवत्ता नियामक संस्था ने देश की दुग्ध कंपनी द्वारा बनाये गये डेरी उत्पाद में मर्करी (पारा) पाया है। संस्था ने एक बयान में बताया कि मंगोलिया में यिली इंडस्ट्रीज के शिशुओं के लिये बनाये जाने वाले डेरी उत्पादों में मर्करी की भारी मात्रा पायी गयी है। इस मामले में संस्था अन्य उत्पादों की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:01 AM
अंगकोरवाट मंदिर में धूम्रपान पर प्रतिबंध

नोम पेन्ह। कंबोडिया अब प्रसिद्ध अंगकोरवाट मंदिर में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस नियम से आगंतुकों के स्वास्थ्य और सुविधा को लाभ मिलेगा और जंगलों की आग को भी बचाया जा सकेगा। मंदिर के प्रबंधन में लगी संस्था ‘अप्सरा’ के महासचिव तैन सांबू ने बताया कि परिसर में ‘धूम्रपान निषेध’ के चिन्ह लगाये जायेंगे और निगरानी के लिये कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:01 AM
चीन में 84 वर्षीय बुजुर्ग लिंग परिवर्तन कराकर बनना चाहता है महिला

बीजिंग। चीन में एक शख्स ने तीन वर्ष की उम्र से ही लड]की बनने की अपनी हसरत को ताउम्र सीने में दफन करके रखा लेकिन जीवन के अंतिम पड]ाव पर पहुंच कर 84 वर्ष की उम्र में आखिरकार उसने अपनी तमन्ना जगजाहिर कर दी कि वह सर्जरी के जरिये लिंग परिवर्तन कराना चाहता है। शंघाई डेली की खबर के अनुसार पेशे से कैलिग्राफी करने वाले गुआंगदोंग प्रांत के किसन जिनफान नाम के इस व्यक्ति की इच्छा भले ही पूरी न हो सकी है, लेकिन उसने अपना नाम बदलकर यिंलिंग रख लिया है और वह महिलाओं के परिधान पहने लगा है तथा स्त्रियोचित काया परिवर्तन के लिए हारमोन भी लेने शुरूकर दिए हैं। कियान ने बताया कि जब वह तीन वर्ष की अबोध उम्र का था तभी लड़की बनने की उसकी इच्छा बलवती होने लगी थी। उसने कहा कि उसी समय से मुझे लगने लगा था कि लड़की होना कितना महान है और जब मैं चौदह वर्ष की बाली उम्र में पहुंचा, तो मैंने लड़कियों जैसे हाव-भाव अपनाने शुरू कर दिए थे। कियान ने कहा कि वह हमेशा से सर्जरी कराना चाहता था, लेकिन यह प्रक्रिया बहुत जटिल और खतरनाक होने के कारण उसकी हिम्मत नहीं पड़ती थी। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर सितंबर 2009 में अपने कार्यालय को पत्र लिखकर अपनी हसरत जाहिर कर की। वह गुआंगदोंग प्रांत में फोशान कल्चरल, रेडियो, टीवी, फिल्म, प्रेस और प्रकाशन ब्यूरो में काम करता था। जब उसने अपनी इच्छा अपने कार्यालय के अधिकारियों और सहयोगियों तथा परिजनों को बताया कि उसके सगे-सम्बन्धी और दोस्तों सभी ने उसका साथ दिया। कियान ने कहा कि मैं जान की कीमत पर अपने फैसले को सही ठहराने के लिए तैयार था, लेकिन मुझे आश्चर्य तब हुआ मेरे परिचितों ने मेरा साथ दिया। हालांकि बीते वर्षों में उसके माता-पिता, पत्नी और बच्चों किसी को भी भनक नहीं लगी कि वह ट्रांसजेंडर है। उसने साठ की उम्र में दवा आदि लेनी शुरू की, ताकि वह महिला बन जाए, लेकिन बाद में उसने ये दवाएं लेनी बंद कर दीं। कियान का लिंग परिवर्तन भले ही नहीं हो सका है, लेकिन उसने महिलाओं की तरह रहना शुरू कर दिया है। वह महिलाओं के रेस्त्रां में जाता है, उनके जैसे कपड़े पहनता है। उसकी पत्नी को भी स्त्रीनुमा अपने पति के साथ बाहर जाने में कोई शर्मिन्दगी महसूस नहीं होती है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:02 AM
गांधी के पत्रों की नीलामी रोकने के लिए पद्मश्री लेखक ने सोनिया को पत्र लिखा

कानपुर। पद्मश्री सम्मान प्राप्त लेखक गिरिराज किशोर ने आज कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जुलाई को लंदन में प्रस्तावति महात्मा गांधी के पत्रों की नीलामी रुकवाने के लिये पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से कठोर कानून बनवाने की पहल करने की अपील की है, जिससे विदेशों में भारतीय महापुरूषों के सामानों की नीलामी पर रोक लगाई जा सके। उल्लेखनीय है कि दो माह पहले 17 अप्रैल 2012 को लेखक गिरिराज ने लंदन में महात्मा गांधी के खून से सनी मिट्टी और उनसे जुड़ी अन्य वस्तुओं की नीलामी रुकवाने के लिए पांच अप्रैल 2012 को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। वहां से कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उक्त नीलामी रुकवाने का आग्रह किया था। उन्होेंने कहा था कि नीलामी नहीं रुकवाने की स्थिति में वह अपना पदमश्री सम्मान वापस कर देंगे। हालांकि उन्हें अभी तक अपने पत्रों का कोई जवाब नहीं मिला है। गिरिराज किशोर को 18 अप्रैल 2007 को साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था। उनकी महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर लिखी पुस्तक ‘पहला गिरमिटिया’ पर्याप्त चर्चित रही थी। गांधीवादी लेखक गिरिराज किशोर ने आज कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से मालूम हुआ है कि अब 10 जुलाई 2012 को एक बार फिर लंदन में महात्मा गांधी के पत्रोें की नीलामी की योजना बनाई जा रही है। महात्मा गांधी की वस्तुओं की 17 अप्रैल को लंदन में हुई नीलामी रुकवाने के लाख प्रयासों के बाद भी नाकामयाब रहने वाले गिरिराज किशोर अब गांधी के पत्रों की इस नीलामी से बहुत दुखी और परेशान हैं। गिरिराज कहते है कि सरकार कोई ऐसा ठोस एवं कठोर कानून क्यों नही बनाती है, जिससे भारतीय महापुरुषों की वस्तुओें की नीलामी विदेशों में नहीं हो सके या ऐसी नीलामी पर प्रतिबंध लग सके। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जिन पत्रों की नीलामी 10 जुलाई को लंदन में प्रस्तावित है, वह पत्र ऐतिहासिक दृृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। गांधी ने यह पत्र अपने जर्मन दोस्त कालाबैक को लिखे थे। कालाबैक ने उस समय दक्षिण अफ्रीका की स्वतंत्रता में अपना महत्तवपूर्ण योगदान दिया था। गांधी के पत्र ऐतिहासिक हैं और यह गांधी के देश की आजादी की लड़ाई और उनके जीवन के अनछुये पहलुओं को उजागर करने में मदद कर सकते है। प्रमुख इतिहासकार रामचन्द्रन गुहा ने जर्मनी में गांधी के इन नीलाम होने वाले पत्रोें की स्क्रीनिंग भी की थी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने ऐसा कठोर कानून बनाने की पहल करें करने की अपील की है, जिससे भारतीय महापुरुषों की वस्तुओं की विदेशों में होने वाली नीलामी पर रोक लगायी जा सके। इसके अतिरिक्त गांधी जी के पत्र और उनका पत्राचार पूरी दुनिया में फैला हुआ है, इसलिए सरकार को एक ऐसा ट्रस्ट बनाना चाहिए, जिससे दुनियाभर में भारतीय महापुरुषों की वस्तुओं की नीलामी रोकने के प्रयास करे, अन्यथा ऐसी वस्तुओं को खुद खरीद कर लोगों की जनभावनाओं के प्रति सम्मान स्थापित करे। गिरिराज ने सोनिया को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें मालूम है कि वह इस समय काफी व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चूंकि मामला महात्मा गांधी जैसी शख्सियत के पत्रों की नीलामी का है, इसलिए वह इस दिशा में कोई ठोस कदम अवश्य उठाएंगी।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:02 AM
चीन में एक और तिब्बती ने किया आत्मदाह

बीजिंग। चीन के तिब्बती स्वायत्तशासी क्षेत्र में सरकार विरोधी प्रदर्शन के तहत एक और तिब्बती ने आत्मदाह कर लिया है। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम चीन के किंघाई प्रांत में स्थित ह्वेंगनान तिब्बती स्वायत्तशासी क्षेत्र के जियांझा कस्बे में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया। खबर के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान और उसकी मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। पिछले कुछ महीनों में अपने नेता दलाई लामा को वापस बुलाये जाने की मांग को लेकर अब तक लगभग 35 बौद्ध भिक्षु आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ चीनी सरकार ने दलाई लामा पर तिब्बत और उसके आसपास के क्षेत्रों में तनाव फैलाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद चीन ने इन सभी क्षेत्रों के साथ-साथ बौद्ध मठों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:03 AM
शंघाई फिल्म समारोह में दिखाई जाएंगीं ‘एक मैं और एक तू’ और ‘धोबी घाट’

मुंबई। पंद्रहवें शंघाई फिल्म समारोह में बॉलीवुड की फिल्में ‘एक मैं और एक तू’ और आमिर खान की ‘धोबी घाट’ प्रदर्शित की जाएंगी। 16 जून को शुरू हो रहे इस समारोह में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘बॉलीवुड : द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी एवर टोल्ड’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा। ‘एक मैं और एक तू’ और इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण में शामिल रह चुके डिज्नी यूटीवी की कार्यकारी निदेशक अमृता पांडे का कहना है कि फिल्मों के लिए चीन एक तेजी से विकसित होता बाजार है। चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान जैसे कई एशियाई बाजारों में भारतीय विषयों में रुचि तेजी से बढ़ रही है। वे बताती हैं कि हम अपनी फिल्मों को अपने लक्षित बाजारों में होने वाले फिल्म समारोहों में भेजते हैं और शंघाई फिल्म समारोह अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने का एक उत्तम मंच है। तीन फिल्मों को वहां दिखाने का मौका मिलना सम्मान की बात है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:03 AM
फिलीपीन्स के द्वीप से तीन टीवी कर्मी गायब

मनीला। दुबई के अल अरबिया नेटवर्क से जुड़े तीन पत्रकारों का एक दल फिलीपिन्स के एक सुनसान द्वीप से लापता हो गया है। फिलीपीन्स का यह द्वीप इस्लामिक आतंकियों और अपहरणों के लिए काफी बदनाम है। लापता लोगों में एक व्यक्ति जॉर्डन का नागरिक है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख एंटोनियो फ्रेयरा के मुताबिक, बकेर अत्यानी और दल में शामिल फिलीपीन्स के दो लोग मंगलवार को जोलो द्वीप पर स्थित अपने होटल में वापस नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि जोलो के महापौर ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वे होटल से ज्यादा दूर नहीं जाएंगे। पुलिस ने बताया कि ये लोग सोमवार को विमान से यहां पहुंचे थे। इन्होंने अधिकारियों को बताया था कि ये यहां पर अल अरबिया के लिए डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग करने के लिए आए थे। जोलो द्वीप पर अबु सय्याफ नामक इस्लामिक आतंकी आंदोलन काफी सक्रिय है, जिसे देश में बड़े आतंकी हमलों और विदेशी नागरिकों के अपहरणों के लिए दोषी ठहराया जाता रहा है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक उनके अपहरण की कोई सूचना नहीं है, लेकिन द्वीप के सुदूर दक्षिण छोर पर जाने का साहस करने वाले विदेशी अबु सय्याफ और दूसरे समूहों के निशाने पर थे। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी या कोई अन्य विदेशी नागरिक यहां आता है, तो हम उसे सुरक्षा का प्रस्ताव देते ही हैं। हम सभी जानते हैं कि अब भी यहां अपहरण की समस्या बनी हुई है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:04 AM
सीरिया की स्थिति पर रूस के साथ बातचीत जारी : फ्रांस

पेरिस। फ्रांस ने कहा है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के सत्ता से हटने के बाद की स्थिति के बारे में रूस के साथ बातचीत चल रही है। इसके साथ ही फ्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरेंत फैबियस ने कहा कि उनका देश सीरिया के विद्रोहियों को संचार उपकरण की आपूर्ति कर सकता है। फैबियस ने कहा कि आज के समय रूस बशर अल असद के साथ नहीं जुड़ा है। वह असद को तानाशाह और हत्यारे के रूप में देखता है। इस बात को लेकर मॉस्को संवेदनशील है कि असद के स्थान पर कौन होगा। इस बारे में चर्चा चल रही है। यह पहला मौका है जब फ्रांस के किसी उच्च पदाधिकारी ने सीरियाई विद्रोहियों को संचार उपकरण की आपूर्ति करने की संभावना खुलकर जताई है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:04 AM
ओबामा ने द्विपक्षीय सम्बंधों पर मनमोहन से की चर्चा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फोन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की और दोनों नेताओं ने यूरोजोन संकट सहित आपसी सहमति के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने यूरोजोन के संकट से निपटने के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से काम करने पर सहमति जताई। बयान में कहा गया है कि दोनों नेता यूरोजोन और अन्य स्थानों पर लगातार बने खतरों को देखते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के कदमों के महत्व पर और वैश्विक वृद्धि को गति देने के उपायों पर ध्यान देने पर सहमत हुए। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मैक्सिको के लॉस कैबोस में 18 जून से शुरू होने जा रहे दो दिवसीय जी 20 समूह के सम्मेलन की सफलता के लिए भी मिलजुल कर काम करने पर सहमति जताई। इस सम्मेलन में यूरोप के संकट का मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है। चीन और भारत में धीमी वृद्धि के साथ इस संकट के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। वर्तमान में यूरोपीय सरकारों के कर्ज संकट की वजह से यूरो क्षेत्र में यूनान और स्पेन जैसे कुछ देशों के लिए तीसरे पक्ष की सहायता के बिना अपनी सरकारों का कर्ज चुका पाना कठिन या असंभव हो गया है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने यहां आए अपने भारतीय समकक्ष एस कृष्णा और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ कई विषयों पर बातचीत की। अमेरिका ने सोमवार को भारत तथा छह अन्य देशों को ईरान से तेल आयात में कटौती के लिए नए कड़े प्रतिबंधों से छूट देने का ऐलान किया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:05 AM
ओबामा ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बीम पर हस्ताक्षर किए

न्यूयॉर्क। राष्ट्रपति बराक ओबामा को न्यूयॉर्क के ट्विन टावर्स के क्षतिग्रस्त स्थल पर जाने से रोक दिया गया और और उन्होंने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के फिर से बन रहे बीम पर लिखा, ‘हम याद करते हैं।’ ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा फिर से चुनाव लड़ने की खातिर धन जुटाने के लिए न्यूयॉर्क आए थे जिसका आयोजन मेयर माइकल ब्लूमबर्ग, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो और न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने 104 मंजिले टावर के नजदीक किया था। उस पर लिखा गया, हम याद करते हैं, हमने फिर से बनाया, हम फिर से मजबूत होकर आए हैं, बराक ओबामा। इसके बाद राष्ट्रपति दो और धन देने वालों के पास गए जिनमें एक ‘सेक्स एंड सिटी’ की अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर भी शामिल हैं जो ओबामा को धन देने वालों की सूची में नवीतनतम हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:05 AM
मिथ्या साक्ष्य पर दोषी ठहराने के खिलाफ अपील

टोरंटो। 1985 में एयर इंडिया कनिष्ठ को बम से उड़ाने के मामले में दोषी ठहराए गए एकमात्र व्यक्ति इंदरजीत सिंह रेयात ने कनाडा में मिथ्या शपथ मामले में सजा के खिलाफ अपील की। इस हमले में 329 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर भारतीय थे। रेयात को 2003 में सुनवाई के दौरान लगातार झूठ बोलने के लिए नौ वर्ष की सजा सुनाई गई थी। अमेरिका में 9-11 की घटना से पहले अब तक के सबसे बड़े हवाई आतंकवाद मामले में बरी हुए रिपुदमन सिंह मलिक और अजैब सिंह बागरी की सुनवाई में वह मुख्य गवाह था। वैंकुवर सन ने खबर दी है कि उसकी गवाही उस समझौते का हिस्सा थी जिसमें 23 जून 1985 को एयर इंडिया के विमान संख्या 182 को बम से उड़ाने के मामले में उसे दोषी ठहराया गया था ।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:06 AM
वीडियो में अपहरण करते नजर आई पुलिस

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो को देख कर लोग हतप्रभ रह गए हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पांच पुलिस कर्मी तड़के पश्चिमी मैक्सिको के एक होटल में गए और अंत:वस्त्र पहने तीन व्यक्तियों को लेकर बाहर आए जिनके हाथों में हथकड़ी थी। बहरहाल, पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। अभियोजकों का कहना है कि ये पुलिसकर्मी अपराधियों से आदेश लेते प्रतीत हो रहे थे। पकड़े जाने के कुछ ही घंटे के बाद तीनों व्यक्तियों को इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई। इनका गला भी दबाया गया था। मैक्सिको में पिछले पांच साल के दौरान पुलिस और नशीली दवाओं का धंधा करने वाले गिरोहों में मिलीभगत की खबरें रही हैं। नशीली दवाओं को लेकर हुई हिंसा में यहां 47,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वीडियो के बारे में सेंटर फॉर इकॉनोमिक रिसर्च एंड टीचिंग के एक विशेषज्ञ जॉर्ज चैबेट ने कहा कि लगता है कि कुछ शहरों में पुलिस नशीली दवाओं के गिरोहों के लिए काम करती है। अपहरण और हत्या जनवरी में हुई और वीडियो में कुछ अधिकारियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। लेकिन उन्हें छह जून तक गिरफ्तार नहीं किया गया था। छह जून को स्थानीय पुलिस थाने पर छापा मार कर कुछ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया और उन पर अभी तक अपराध का कोई औपचारिक आरोप नहीं लगाया गया है। अभियोजन पक्ष के प्रवक्ता लीनो गोंजालेज ने कहा कि वीडियो टेप हासिल करने, जांच करने और गिरफ्तारी वारंट हासिल करने में समय लगा। पुलिस जांच कर यह पता लगा रही है कि पूरे टेप में पुलिस को आदेश दे रहे बंदूकधारी ‘न्यू जनरेशन’ गिरोह के सदस्य तो नहीं थे। यह गिरोह जेलिस्को राज्य में सक्रिय है जहां अपहरण की घटना हुई। पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय चुनावों से केवल तीन सप्ताह पहले हुई है। चुनावों में भ्रष्टाचार और सुरक्षा बड़े मुद्दे हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:06 AM
मुश्किल काम कर रहा है पाक : हिना

काबुल। पाकिस्तान ने कहा है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद से निपटने में वह सबके साथ मिलकर एक कठिन काम कर रहा है। अफगानिस्तान से वर्ष 2014 मे नाटो सेना की वापसी के बाद उसके भविष्य और बेहतर क्षेत्रीय सहयोग के मुद्दे पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आयोजित के मंत्रीस्तरीय सम्मेलन के लिए आई पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने सम्मेलन से इतर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से पाकिस्तान भी प्रभावित हुआ है। इससे निबटने के लिए अंतर्राष्टñीय सतर पर और अधिक एकीकृत उपाय किए जाने की आवश्यता है। सम्मेलन के दौरान उद्घाटन भाषण में अफगानिस्तान के राष्टñपति हामिद करजई ने अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में सहयोग देने की पाकिस्तान से मांग करते हुए कहा कि उनके देश में शांति तभी कायम हो सकती है जब पड़ोसी देश भी इसमें सहयोग करें और आतंकवादियों की पनाहगाहों को सिरे से नेस्तनाबूत किया जाए।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:06 AM
देश की पहली नदी-तालाब जोड़ो परियोजना बुंदेलखंड में

भोपाल। देश में पहली बार नदी-तालाब जोड़ो परियोजना टीकमगढ़ जिले में क्रियान्वित की जा रही है। बुंदेलखंड पैकेज में हरपुरा सिंचाई और नदी-तालाब जोड़ो परियोजना का काम शुरू किया गया है। इस परियोजना से 1980 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ एक हजार साल पुराने ऐतिहासिक चंदेल कालीन तालाबों को भी नया जीवन मिलेगा। बुंदेलखंड अंचल का टीकमगढ़ जिला धसान और जामनी नदी के बीच बसा है। यहां अधिकतर सिंचाई ऐतिहासिक चंदेल कालीन तालाबों से होती है। पिछले लगभग 25 वर्ष से बरसात कम होने के कारण इन तालाबों का भराव 20 से 50 प्रतिशत ही हो पाता है। इससे जिले की खेती तथा आर्थिक स्थिति पर लगातार विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। इन तथ्यों के मद्देनजर राज्य सरकार ने देश की पहली नदी-तालाब जोड़ो परियोजना प्रस्तावित की। इसमें वर्षा काल के पानी को नदी में रोक कर नहर के जरिए तालाबों में भरा जाना है। यह पानी किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाएगा। वर्ष 2010 में सर्वेक्षण एवं अनुसंधान संभाग टीकमगढ़ द्वारा जामनी नदी पर बनने वाले हरपुरा बांध से नहर निकालकर तालाबों को भरकर 22.90 एमसीएम पानी का उपयोग करने तथा 1980 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई के लिए 41 करोड़ 33 लाख रुपए की कार्य योजना बनाई गई। हरपुरा बांध निर्माण स्थल टीकमगढ़, ललितपुर रोड वाया महरौनी से अंदर ग्राम हरपुरा के पास स्थित है। परियोजना को अगस्त 2011 में 41 करोड़ 33 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। योजना का सर्वेक्षण पूरा कर भू-अर्जन का कार्य चल रहा है। इसमें 44.28 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर और 13 किलोमीटर लंबी शाखा नहर के द्वारा 12 तालाब भरने तथा मुख्य नहर के दोनों तरफ 100 कुओं का निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना से जिन तालाबों को नया जीवन मिलेगा, उनमें हनुमान सागर, जगत नगर गांव के दो, पूर्वी गोर गांव के दो तथा दरगाय कला, ररगाय खुर्द, मोहनगढ़, मुम्हैड़ी, अर्चरा और वृषभानपुरा तालाब शामिल हैं। जामनी नदी में उपलब्ध बारहमासी जल-प्रवाह से इन सभी तालाबों में पूरे वर्ष पूर्ण जलाशय स्तर तक पानी उपलब्ध रहेगा।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:07 AM
अब एसएमएस से मिलेगी रेलों से की जानकारी

नई दिल्ली। रेलगाड़ियों में आरक्षण से लेकर आगमन प्रस्थान के बारे में तमाम जानकारी हासिल करने के लिए 139 नंबर मिलाते ही यह आवाज सुनाई देती है, यह भारतीय रेल की पूछताछ सेवा है। कृपया हिंदी में जानकारी के लिए एक दबाएं...’। लेकिन अब इसी नंबर से ट्रेनों के बारे में विविध जानकारियां एसएमएस के माध्यम से दी जाने लगी हैंं। 139 पर एसएमएस के माध्यम से पीएनआर दर्जा, ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जनकारी, सीटों की उपलब्धता और किराए के बारे में जानकारी मिल सकेगी। पीएनआर की स्थिति के बारे मेंं जानकारी के लिए यात्री पीएनआर टाइप करें और उसके बाद अपने टिकट पर अंकित 10 अंकों की पीएनआर संख्या लिखकर 139 पर भेज दें। इसी प्रकार ट्रेन के आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी के लिए एडी और ट्रेन की संख्या लिखकर 139 पर भेजें। सीटों की उपलब्धता के बारे में जानकारी के लिए एसईएटी, ट्रेन संख्या, यात्रा की तिथि, स्टेशन कोड और श्रेणी एवं कोटा लिखकर 139 पर भेज दें। रेलवे द्वारा आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए तुरंत आपके द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:07 AM
हाथी दांत रखने के कारण अभिनेता पर मामला दर्ज

कोच्चि। मलयालम फिल्म के सुपरस्टार के घर से वर्ष 2010 में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए हाथी दांत के सिलसिले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मोहनलाल और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पेरूमवूर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज एफआईआर में 52 वर्षीय अभिनेता को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। कोडानाड वन कार्यालय ने अदालत को बताया है कि जल्द ही इस मामले की सुनवाई खत्म हो जाने की संभावना है। वर्ष 2010 में मोहनलाल के घर की तलाशी के दौरान आयकर अधिकारियों ने हाथी दांत जब्त किया था। पीएन कृष्णकुमार और एन कृष्णकुमार को दूसरा और तीसरा अभियुक्त बनाया गया है। इन लोगों ने दावा किया कि इन्होंने वन्यजीव अधिकारियों से हाथी दांत रखने की अनुमति प्राप्त की थी जिसे बाद में उन्होंने मोहनलाल को सौंप दिया।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:08 AM
विभिन्न याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई चाहता है फेसबुक

न्यूयार्क। फेसबुक अपने खिलाफ शेयरधारकों की विभिन्न याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने के सम्बंध में अर्जी दायर करने को तैयार है। साथ ही कंपनी नैज्डैक पर भी थोड़ी जिम्मेदारी डाल सकती है। न्यूयार्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कुछ फीके से रहे आईपीओ के महीने भर बाद सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने अपने खिलाफ शेयरधारकों द्वारा किए गए सभी मुकदमों पर एक साथ सुनवाई के लिए आवेदन देने की तैयारी की है। फेसबुक के खिलाफ 30 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले न्यूयार्क और कैलिफोर्निया में दर्ज हुए हैं। अखबार ने कहा कि इस पहल के जरिए फेसबुक पहली बार अपने खिलाफ दायर याचिकाओं को सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया जाहिर करेगी। कंपनी का आईपीओ बहुत शोर-शराबे के साथ 18 मई को आया था लेकिन इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इस अर्जी में सूचीबद्धता के दिन नैज्डैक की भूमिका का भी उल्लेख किए जाने की संभावना है। सूत्र ने आशंका जाहिर की कि फेसबुक थोड़ी जिम्मेदारी नैज्डेक पर भी डालेगा। सूचीबद्ध होने बाद से फेसबुक का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 25 फीसद गिर चुका है। कंपनी ने अपने शेयर का निर्गम मूल्य 38 डॉलर प्रति शेयर तय किया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:08 AM
सीमा पर गोलीबारी को लेकर सेना ने किया विरोध

जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर से लगे नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी को लेकर पाकिस्तानी सेना के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल आर के पाल्टा ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात नौ बजे पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी थोड़े समय तक चली और फिर रूक गई। इसके जवाब में भारतीय सेना ने नियंत्रित और प्रभावी कार्रवाई की। यह गोलीबारी 13 जून को दोपहर दो बजे से शुरू हुई जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस हफ्ते संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह तीन घटना है। सैन्य अधिकारियों ने सीमा पार से गोलीबारी और संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के समक्ष इसे लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कर्नल पाल्टा ने कहा कि हॉटलाइन के द्वारा पाकिस्तान से इस तरह की घटना को और बढ़ने देने से रोकने के लिए कहा गया है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:08 AM
अपना घर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने रोहतक स्थित विवादास्पद अपना घर आश्रय स्थल में रहने वालों का यौन शोषण किए जाने और उन्हें प्रताड़ित करने के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की। हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में विशेष जांच दल इस मामले की जांच कर रहा है। अब यह निष्पक्ष जांच के लिए यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जाएगा। हरियाणा पुलिस के डीजीपी आर एस दलाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में विशेष जांच दल गठित करने की घोषणा के तीन दिन बाद, नौ जून को ‘अपना घर’ सील कर दिया गया। इस आश्रय स्थल का संचालन भारत विकास संघ नामक एक गैर सरकारी संगठन कर रहा था। आरोप है कि इस आश्रय स्थल में रहने वालों का यौन उत्पीड़न, शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया तथा उनका बंधुआ मजदूर की तरह इस्तेमाल किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (एनसीपीसीआर) ने नौ मई को यहां अचानक छापा मार कर महिलाओं और बच्चों सहित करीब 120 लोगों को छुड़ाया।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:09 AM
दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता काका का निधन

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता काका राधाकृष्णन का गुरुवार रात यहां निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो पत्नियां, तीन पुत्र और पांच पुत्रियां हैं। वह कुछ समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। राधाकृष्णन ने तमिल, तेलुगू और मलयाली भाषाओं की चार सौ से अधिक फिल्मों में काम किया और खूब शोहरत पाई। बहुमुखी प्रतिभा के धनी काका ने अपने फिल्मी कॅरियर में हास्य कलाकार के साथ ही विभिन्न भूमिकाएं निपुणता से निभाई। उन्होंने 1940 से ही तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था लेकिन 1950 में उन्हें वास्तविक पहचान मिली। उन्होंने शिवाजी गणेशन तथा जी गणेशन जैसे महान कलाकारों के साथ भी काम किया और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। जी गणेशन की फिल्म मंगायकरासी में काम करते हुए उन्हें काका उपनाम मिला था। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे बच्चे की भूमिका निभाई है जिसे अपनी प्रतिभा का परिचय देने के लिए बाध्य किया जाता है। परीक्षा में सफल होने के लिए वह पागलों की तरह लक्ष्य का पीछा करता है। धुन के ऐसे पक्के व्यक्ति के लिए तमिल भाषा में मुहावरा कौवा पकड़ना है। तब से उन्हें काका नाम से प्रसिद्ध मिली।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:09 AM
मैसूर में बनेगा दुनिया का तीसरा स्काई व्हील

मैसूर। देश का पहला और दुनिया का तीसरा स्काई व्हील कर्नाटक के मैसूर में बनाया जाएगा। कर्नाटक प्रदर्शनी प्राधिकरण के अध्यक्ष बी पी मंजूनाथ ने यहां बताया कि इस स्काई व्हील का निर्माण मैसूर के मशहूर दशहरा प्रदर्शनी मैदान पर किया जाएगा और दशहरा महोत्सव के दौरान लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे। इस स्काई व्हील के निर्माण की कुल लागत 30 करोड़ रुपए होगी। इसमें 30 से अधिक वातानुकूलित केबिन होंगे और हरेक केबिन में चार लोगों के बैठने की सुविधा होगी। इसमें बैठकर लोग पूरे शहर का नजारा देख सकेंगे। स्काई व्हील में बैठकर श्रीरंगपट्टन, वृंदावन गार्डन, चामुंडी हिल, मैसूर राजभवन और क्रांजीकेरे झील को भी निहारा जा सकेगा। यह स्काई व्हील, लंदन आई और सिंगापुर स्काईर के बाद विश्व का तीसरा स्काई व्हील होगा। इसके निर्माण का काम इनोवेटिव स्टूडियो कंपनी को दिया गया है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:09 AM
तमिलनाडु में तितली संरक्षण केन्द्र बनाया जाएगा

श्रीरंगम। विशेष प्रजातियों की तितलियों के संरक्षण तथा पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने में इनकी भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तमिलनाडु में अपनी तरह का पहला तितली संरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। वन विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री जे जयललिता के निर्वाचन क्षेत्र श्रीरंगम स्थित अपर एनीकट रिजर्व फारेस्ट एरिया में इस केंद्र की स्थापना के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। पच्चीस हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित यह केंद्र करीब तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण पर 8.6 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि जलवायु नियंत्रण एवं अन्य योजनाओं के तहत यहां आंतरिक और बा' संरक्षण केंद्र और नर्सरी सहित कई पर्यटक सुविधाएं विकसित की जाएगी। इस केंद्र को व्यवस्थित रखने और विभागीय कर्मचारियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए वनस्पति शास्त्री और कीटविज्ञानी भी अपनी सेवाएं देंगे। सूत्रों के मुताबिक 13वें वित्त आयोग से मिलने वाले फंड से तितली संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार ने पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 61 लाख रुपए वन विभाग को आवंटित भी कर दिया है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:10 AM
अमेरिका और भारत चीन के साथ बेहतर सहयोग चाहते हैं : ब्लेक

वाशिंगटन। अमेरिका और भारत चीन के साथ बेहतर साझीदारी चाहते हैं और बीजिंग के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों की संभावनाओं पर गौर कर रहे हैं। यह बात ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही है। दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि चीन पर विचार-विमर्श हुआ। मैं यह नहीं कहना चाहता कि चीन पर ही ध्यान केंद्रित किया गया। मेरा मतलब है कि हमने अफगानिस्तान एवं अन्य चीजों पर ज्यादा गौर किया। भारत और अमेरिका के बीच तीसरी रणनीतिक वार्ता एक दिन पहले ही हुई थी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका चीन के साथ बेहतर एवं मजबूत सम्बंध चाहते हैं। हमें नहीं लगता कि हमारी रणनीतिक साझेदारी चीन के साथ सम्बंधों के रास्ते में आड़े आएगी।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:12 AM
भारत के परमाणु जवाबदेही कानून को लेकर अमेरिका की चिंता बरकरार

वाशिंगटन। अमेरिका के दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि ब्लेक ने कहा कि भले ही भारतीय और अमेरिकी कंपनियों ने गुजरात में परमाणु रिएक्टर स्थापित करने के लिए सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं, लेकिन भारत का परमाणु जवाबदेही कानून को लेकर चिंता अभी बरकरार है। सहमति पत्र पर दस्तखत का यह मतलब नहीं है कि परमाणु जवाबदेही कानून का मामला सुलझ गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि सहमति पत्र पर दस्तखत ऐतिहासिक असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को पूरा करने में दिशा में उल्लेखनीय कदम है। इससे एक दिन पहले विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन तथा भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने वेस्टिंगहाउस तथा भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) के बीच सहमति पत्र पर दस्तखत को असैन्य परमाणु समझौते के पूरी तरह से क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति करार दिया था। दोनों कंपनियों के बीच सहमति पत्र पर दस्तखत गुजरात में वेस्टिंगहाउस रिएक्टरों के लिए शुरुआती लाइसेंस तथा परियोजना स्थल के विकास से सम्बद्ध कार्यों के लिए है। इसके अलावा जनरल इलेक्ट्रिक-हिताची तथा एनपीसीआईएल के बीच सहमति पत्र पर दस्तखत को लेकर प्रक्रिया जारी है। ब्लेक के अनुसार दोनों देश यह जताना चाहते हैं कि इन वाणिज्यिक अनुबंधों के क्रियान्वयन को लेकर उनकी रूचि है। उन्होंने कहा कि पर हमारी अभी भी जवाबदेही कानून को लेकर कुछ चिंताएं हैं लेकिन सहमति पत्र पर दस्तखत बताता है कि हमारा इरादा आगे बढ़ने का है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:13 AM
त्रिपक्षीय समझौता पाकिस्तान के खिलाफ नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन। भारत-अमेरिका-अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय समझौता पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य आर्थिक विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना और युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में स्थायित्व लाना है। यह बात ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निश्चित तौर पर इसे किसी भी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं देखा जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके उलट इसका मतलब अफगानिस्तान की स्थितियों पर चर्चा करना एवं अफगानिस्तान को सहयोग देने के बारे में था। उन्होंने कहा कि और तीन महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं जिसमें न केवल सुरक्षा बदलाव बल्कि राजनीतिक बदलाव भी है क्योंकि अफगानिस्तान में 2014 में महत्वपूर्ण चुनाव होने हैं और फिर आर्थिक बदलाव भी। आगामी हफ्तों में त्रिपक्षीय विचार-विमर्श की विस्तृत बातों की घोषणा होगी। ब्लेक ने कहा कि पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा जैसे समूहों से होने वाले खतरों पर भारत की चिंताओं से अमेरिका सहमत है। उन्होंने कहा कि उन समूहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हम पाकिस्तान को उत्साहित करने की खातिर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। डेविड हेडली और तहव्वुर राणा तक भारतीय पहुंच के बारे में पूछे जाने पर ब्लेक ने कहा कि यह न्याय मंत्रालय से पूछिए।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:14 AM
भारत को हथियारों की आपूर्ति बढ़ाना चाहता है अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका को उम्मीद है कि वर्ष 2013 में भारत को हथियारों की बिक्री में वृद्धि होगी और रक्षा मंत्री की हाल ही में संपन्न नई दिल्ली की यात्रा के बाद दोनों देशों में नजदीकी और बढ़ेगी। राजनीतिक-सैन्य मामलों के सहायक विदेश मंत्री एंड्रयू शैपीरो ने यहां कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत को की जाने वाली हथियारों की बिक्री बढ़ेगी। हमने पिछले दशक में अपने सम्बंधों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। पहले भारत को हथियारों की बिक्री लगभग नहीं के बराबर थी लेकिन आज उसे करीब आठ अरब डॉलर मूल्य के हथियारों की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे भी बढ़कर, फिलहाल कई निविदाएं हैं और हमें इनमें सफलता की उम्मीद है। इनमें अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए एक निविदा भी शामिल है। शैपीरो ने कहा कि हम उनके लिए लगातार वकालत कर रहे हैं और हमें आने वाले वर्ष में भारत के साथ हथियारों की बिक्री में और अधिक सफलता मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में अमेरिका ने विदेशी सैन्य बिक्री में खासी सफलता हासिल की है और 50 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। शैपीरो ने कहा कि वित्त वर्ष 2011 में हमने 20 अरब डॉलर से अधिक बढ़ोतरी हासिल की है और चालू वित्त वर्ष में हमारे पास आधे से अधिक समय शेष है। उन्होंने कहा कि हालिया वर्षों में ब्राजील और भारत जैसी उभरती शक्तियों और विकासशील देशों में वृद्धि तथा हथियारों की बिक्री उल्लेखनीय रही है। इससे हमारे कूटनीतिक प्रयासों का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वित्त वर्ष 2011 में 30 अरब डॉलर से अधिक की शस्त्र बिक्री हुई जो कि एक रिकार्ड है। चालू वित्त वर्ष में वर्ष 2011 की तुलना में कम से कम 70 फीसदी वृद्धि होने का अनुमान है। इस बिक्री से हजारों अमेरिकियों को रोजगार मिलता है और अर्थव्यवस्था के लिए यह एक अच्छी खबर है। शैपीरो ने कहा कि सऊदी अरब के साथ दिसंबर में हुए अमेरिकी समझौते का विस्तार कर उसमें सुरक्षा सहयोग भी शामिल किया गया है और इसका अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर होगा।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:14 AM
मिस्र फिर संघर्ष की राह पर, सेना ने किया कब्जा

काहिरा। मिस्र की शीर्ष संवैधानिक अदालत ने तानाशाह होस्नी मुबारक को अपदस्थ किए जाने के बाद पहली बार हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के बाद गठित संसद को अवैध करार दे दिया है जिससे एक बार फिर सत्ता पर सेना की पकड़ मजबूत होने का रास्ता साफ हो गया। सरकारी संवाद समिति मीना की खबर में बताया गया कि संवैधानिक न्यायालय ने अपने विस्तृत फैसले में कहा कि पूरा संसदीय चुनाव ही अवैध था इसलिए इसके बाद गठित संसद भी अवैध है। अदालत का फैसला आने के बाद सत्तारूढ़ सैन्य परिषद की अहम बैठक हुई लेकिन उसकी ओर से कोई बयान जारी न करने के कारण बैठक का ब्यौरा नहीं मिल सका लेकिन सैन्य सूत्रों का कहना है कि अदालत के इस फैसले से सेना को विधायी अधिकार दोबारा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सैन्य सूत्र ने कहा कि हम सत्ता नहीं चाहते हैं लेकिन अदालत के फैसले के बाद और कानून के मुताबिक सत्ता हमारे पास दोबारा आ गई है। अदालत ने अपने फैसले में यह व्यवस्था भी दी कि मुबारक के शासन में प्रधानमंत्री रहे अहमद शफीक तथा उस समय के अन्य अधिकारियों को चुनाव में हिस्सा लेने से मनाही भी असंवैधानिक है। संवैधानिक अदालत के प्रमुख फारूक सुल्तान ने कहा कि फैसले के बाद संसद शून्य हो गई है और सभी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद भंग नहीं बल्कि शून्य हो गई है और यह फैसला देश के सभी अधिकारियों और जनता के लिए बाध्यकारी है। अदालत के फैसले के बाद सेना और संसद के बीच टकराव बढ़ने के आसार मजबूत हो गए हैं। संसद के अध्यक्ष साद अल कतात्नी ने कहा कि किसी को भी संसद को भंग करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले को कैसे लागू किया जाएगा इसका फैसला संसद ही करेगी। चुनाव के बाद इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनीतिक शाखा प्रीडम ऐंड जस्टिस पार्टी को बहुमत मिला था और संसद में इसी का प्रभुत्व है। इस हफ्ते होने वाले राष्टñपति के चुनाव में इसके उम्मीदवार की पूर्व वायुसेना प्रमुख अहमद शफीक से सीधी टक्कर है। मुबारक के खिलाफ पिछले वर्ष विद्रोह होने के बाद सेना ने संविधान को स्थगित कर दिया था और अंतरिम चार्टर के तहत सेना के जनरलों को शासन करने का अधिकार दे दिया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:15 AM
ओपेक महासचिव के चुनाव दिसंबर में

वियना। तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने अपने नए महासचिव के चुनाव को फिलहाल टालने की घोषणा की है। अब 12 दिसंबर को वियना में होने वाली नियमित बैठक में महासचिव का निर्वाचन होगा। इसके अलावा आस्ट्रिया की राजधानी में हुई बैठक में संगठन ने उत्पादन की उच्चतम सीमा तीन करोड़ बैरल प्रति दिन रखने तथा प्रतिदिन 16 लाख बैरल अधिक आपूर्ति को खत्म करने का भी निर्णय किया है। ओपेक के मौजूदा महासचिव अब्दुल्ला अल बद्री इस साल के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वेनेजुएला के ऊर्जा मंत्री राफेल रैमिरेज ने बैठक के बाद कहा कि हमारे पास चार उम्मीदवार हैं। हमलोग एक प्रणाली पर सहमत हुए हैं। इसपर अगली बैठक में निर्णय किया जाएगा। इस पद के लिए जो चार उम्मीदवार हैं वे इक्वाडोर, ईरान, इराक और सऊदी अरब से हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:15 AM
कृष्णा देंगे कनाडा में संबोधन

टोरंटो। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा अपने अमेरिका दौरे के बाद दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचेंगे। अपने इस संक्षिप्त प्रवास में कृष्णा सोमवार को एक समारोह में भारतीय समुदाय के नेताओं को संबोधित करेंगे। यह समारोह भारतीय वाणिज्य दूतावास और भारत कनाडा चैम्बर आॅफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किया जाएगा। समारोह में भारतीय कनाडाई समुदाय के शीर्ष नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, कारोबारी नेता और अन्य अतिथि भाग लेंगे। समारोह की अध्यक्षता कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त एस एम गवई करेंगे। इसके बाद कृष्णा 18 जून को भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:17 AM
हिलेरी ने उत्तर कोरिया चेताया
युद्ध सामग्री में निवेश के बजाय देश के लोगों का करें कल्याण

वाशिंगटन। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया के नए शीर्ष नेता को आर्थिक रूप से पिछड़े अपने देश में लोगों के कल्याण के लिए सुधार शुरू करना चाहिए या फिर उसे दमन से पीड़ित अपने लोगों के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। हिलेरी ने किम जोंग उन से सीधे तौर पर कहा है, युद्ध के लिए साजोसामान में निवेश करने के बजाय अपने लोगों को अन्न मुहैया कराएं। विदेश मंत्री अमेरिका और दक्षिण कोरिया के रक्षा प्रमुखों और शीर्ष राजनयिकों की एक बैठक के बाद बोल रही थीं। यह बैठक उत्तर कोरिया के बारे में थी। किम जोंग उन की उम्र करीब 20 साल है और उन्होंने दिसंबर में अपने पिता के निधन के बाद उत्तर कोरिया की बागडोर संभाली है। हिलेरी ने कहा कि अगर किम उत्तर कोरिया को 21 वीं सदी में ले जाते हैं तो इतिहास में उनका नाम परिवर्तनकारी नेता के तौर पर दर्ज हो सकता है। लेकिन अगर वह अतीत की तरह ही मॉडल अपनाते हैं तो उत्तर कोरिया खुद ही बदल जाएगा क्योंकि दमन, भूख, मानवाधिकारों के उल्लंघन जैसे हालात में लोग अधिक समय तक नहीं रह सकते। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि किम एक अलग रास्ता अपनाएंगे। किम उत्तर कोरिया में पिछले छह दशक से शासन कर रहे वंश के तीसरे नेता हैं। छह दशक के शासन के बावजूद यह वंश अपने ही लोगों को अन्न मुहैया नहीं करा पा रहा है। उत्तर कोरिया में न केवल खाद्य संकट है बल्कि वहां अन्य समस्याएं भी हैं। इसके बावजूद इस देश ने अपने संसाधनों का, दुनिया की सबसे बड़ी तैयार सेनाओं में से एक, अपनी सेना के प्रबंधन में तथा परमाणु हथियारों के विकास में निवेश किया है। उसका तर्क है कि ऐसा उसने अमेरिकी अतिक्रमण के प्रतिरोध के तौर पर किया है। अमेरिका ने इस सप्ताह खबर दी है कि उत्तर कोरिया में लाखों बच्चों को अनाज, दवाएं या स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं जो कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं। हिलेरी ने कहा कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में अपने 28,000 सैनिक तैनात कर रखे हैं और अपने सहयोगियों के साथ हर कदम पर वह खड़ा है। उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष किम सुंग ह्वान ने कहा कि वाशिंगटन में संपन्न बैठक से उत्तर कोरिया को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के रिश्ते मजबूत होने का साफ संदेश जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:17 AM
तृणमूल ने रालोद से मांट सीट छीनी

मथुरा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह की अगुआई वाले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) से तृणमूल कांग्रेस ने मांट विधानसभा सीट छीन ली। कुछ ही महीने पहले हुए चुनाव में अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने यह सीट जीती थी। आज घोषित उपचुनाव के नतीजों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के श्याम सुंदर शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी रालोद के योगेश नौहवार को 6604 मतों से पराजित किया। इस सीट के लिए गत मंगलवार को मतदान हुआ था। इस उपचुनाव में तृणमूल कांग्र्रेस के श्याम सुंदर शर्मा को 67 हजार 457 मत मिले, जबकि योगेश नौहवार को 60 हजार 853 मत हासिल किए। यह उपचुनाव जयंत चौधरी के विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण हुआ। चौधरी ने सांसद रहते हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाया था और विजयी रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने लोकसभा सदस्य बना रहना तय किया था। उन्होंने पिछले चुनाव में इन्हीं श्माम सुंदर शर्मा को पराजित किया था। इस तरह शर्मा ने अपनी हार का बदला ले लिया।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:18 AM
राकांपा ने केज विधानसभा सीट पर कब्जा कायम रखा, भाजपा की हार

मुम्बई। राकांपा ने केज विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा है और इसके उम्मीदवार पृथ्वीराज साठे ने भाजपा की संगीता थोम्बरे को करीब आठ हजार मतों के अंतराल से हराया। बीड़ जिले के केज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अजा) में 12 जून को उपचुनाव हुआ था। राकांपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विमल मूंदड़ा के निधन के कारण इस सीट के लिए उपचुनाव कराया गया। मारवाड़ी समुदाय से होने के कारण मूंदड़ा के बेटे अक्षय और उनके पति नंदकिशोर मूंदड़ा चुनाव नहीं लड़ पाए, क्योंकि नियमों के मुताबिक इस सीट के लिए उम्मीदवार जन्म से अनुसूचित जाति समुदाय का होना चाहिए था। इस तरह पार्टी उम्मीदवार के रूप में पृथ्वीराज साठे को चुना गया। केज विधानसभा सीट उपचुनाव राकांपा के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और बीड़ से भाजपा सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के उप नेता गोपीनाथ मुंडे के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई था। राकांपा के छह से ज्यादा मंत्रियों ने उपचुनाव में सक्रियता के साथ प्रचार किया था और अजित पवार ने भी निर्वाचन क्षेत्र में रैली की थी। मुंडे और उनकी बेटी पंकजा मुंडे पालवे ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ पार्टी के लिए प्रचार किया था। आज का चुनाव परिणाम पिछले साल पुणे जिले में खडकवासला उपुचनाव में झटके के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार को राहत देने वाला है। भाजपा के उम्मीदवार भीमराव तापकिर ने राकांपा की उम्मीदवार एवं एमएनएस विधायक रमेश वंजाले की पत्नी हर्षदा वंजाले को हराकर पुणे की खाड़कवासला विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। रमेश वंजाले के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुआ था।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:18 AM
भारत के साथ रिश्तों में बदलाव के लिए व्यापार मुद्दे को आगे बढ़ाया: गिलानी

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि पहले यहां की किसी सरकार ने भारत के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के बारे में नहीं सोचा, लेकिन उन्होंने नई दिल्ली के साथ रिश्तों में बदलाव के लिए व्यापार के मुद्दे को छुआ। गिलानी ने कहा कि भारत के साथ व्यापार को सामान्य बनाने के मुद्दे को पाकिस्तान में पहले की किसी सरकार ने छूना नहीं चाहा, लेकिन हमने इस मुद्दे पर राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय प्ररिप्रेक्ष्य में गौर करने का फैसला किया। भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते को स्थायी और शांतिपूर्ण करार देते हुए गिलानी ने कहा कि हमने इस रिश्ते में बदलाव के लिए पारंपरिक रवैये की बजाय सकारात्मक रुख अख्तियार किया। हमने भारत के साथ पूरी बातचीत को बहाल किया और आज के समय सियाचिन, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, जल मुद्दे तथा जम्मू-कश्मीर पर बातचीत चल रही है। गिलानी ने कहा कि दोनों देशों के परमाणु शक्ति संपन्न होने के बाद अब परमाणु रणनीति एवं समाधान को लेकर जोर होगा। भारत और पाकिस्तान ने करीब दो साल के बाद बीते वर्ष बातचीत की प्रक्रिया शुरू की थी। वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया टूट गई थी।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:21 AM
‘सुपारी किलर’ का आरोप, सीबीआई ने डरा-धमकाकर दिलवाया इकबालिया बयान

इंदौर। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड के आरोपियों में शामिल भाडे के कथित हत्यारे इरफान ने यहां विशेष सीबीआई अदालत से गुहार की है कि उसे हाई प्रोफाइल मामले में दोबारा इकबालिया बयान दर्ज कराने की इजाजत दी जाए। कानपुर से ताल्लुक रखने वाले कथित सुपारी किलर का आरोप है कि सीबीआई अफसरों ने उसे डरा-धमका कर 24 मार्च को अदालत के सामने इकबालिया बयान देने पर मजबूर किया था। इरफान को शहला हत्याकांड के चार अन्य आरोपियों के साथ विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया था। पेशी के बाद उसके वकील यावर खान ने बताया कि हमने इरफान के हल्फनामे के साथ अदालत में अर्जी दायर करते हुए गुहार की है कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका इकबालिया बयान फिर से दर्ज किया जाए। साथ ही, उसके पिछले इकबालिया बयान को खारिज किया जाए, जो उसे डरा-धमकाकर दिलवाया गया था। उन्होंने कहा कि सीबीआई अफसरों ने मेरे मुवक्किल को यह कहकर धमकाया था कि अगर उसने शहला हत्याकांड के अन्य आरोपी साकिब अली उर्फ डेंजर के खिलाफ अदालत में इकबालिया बयान नहीं दिया तो उसकी पत्नी को एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़कर हवालात में बंद कर दिया जाएगा। खान के मुताबिक इरफान के दोबारा इकबालिया दर्ज कराने की अर्जी पर अदालत ने सीबीआई से जवाब मांगा है। इस अर्जी पर 22 जून को अगली सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि इरफान ने अदालत को यह भी बताया कि वह शहला हत्याकांड से जुडेþे कुछ राजनेताओं के नामों का खुलासा करना चाहता है, जिन्हें उसने सीबीआई अधिकारियों से पैसों की डील करते देखा है। खान ने दावा किया कि इस कथित डील के बाद सीबीआई ने इन राजनेताओं को मामले में आरोपी नहीं बनाया। बहरहाल, जब उनसे कथित डील से जुड़े राजनेताओं के नाम पूछे गए तो उन्होंने सीधा जवाब टालते हुए कहा कि अगर अदालत ने उनके मुवक्किल को दोबारा इकबालिया बयान देने की मंजूरी दे दी तो सारी स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जाएगी। बचाव पक्ष के एक अन्य वकील वहीद खान ने बताया कि उन्होंने अदालत से शहला हत्याकांड से जुड़ी कॉल डीटेल और भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट मुहैया कराने की गुहार की है। उन्होेंने बताया कि बचाव पक्ष की ओर से वह मोबाइल, कम्प्यूटर, कैमरा और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी उपलब्ध कराए जाने की गुजारिश की गई है, जिसे सीबीआई ने शहला और इस आरटीआई कार्यकर्ता के हत्याकांड की प्रमुख आरोपी जाहिदा परवेज के ठिकानों से जब्त किया था। खान ने हत्याकांड में सीबीआई जांच को ‘पक्षपातपूर्ण’ बताते हुए दावा किया कि मामले से बड़े राजनेताओं के तार जुड़े हैं और इन चीजों में इस बात के अहम सबूत छिपे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई कुछ ‘सफेदपोशों’ को बचाने के लिए इन सबूतों को अदालत से छिपा रही है। उधर, सीबीआई के वकील हेमंत शुक्ला ने अदालत में बहस के दौरान जांंच एजेंसी के खिलाफ बचाव पक्ष के वकीलों के संगीन आरोपों पर कड़ा ऐतराज जताया। शुक्ला ने जोर देकर कहा कि सीबीआई देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी है और उसे ‘ड्रामा पार्टी’ हर्गिज न समझा जाए। उन्होंने कहा कि सीबीआई के जांच अधिकारी ने शहला हत्याकांड से जुडे ‘प्रासंगिक’ दस्तावेज अदालत में पहले ही पेश कर दिए हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:22 AM
आंध्र प्रदेश उपचुनाव में वाईएसआर कांग्रेस नौ सीटों पर विजयी

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में 18 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के अब तक आए परिणामों में वाईएसआर कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और छह अन्य पर वह आगे चल रही है। सत्तारूढ़ कांग्रेस को अब तक दो सीटों पर ही जीत नसीब हो पाई है। राज्य में एक लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव कराया गया था जिस पर वाईएसआर कांग्रेस आगे है। आधिकारिक सूत्रों बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस को नरसन्नापेट, पायाकाराओपेट, प्रथिपाडू, पोलवरम, राजमपेट, कोडूर, रायाचोटी, अल्लागड्डा, येम्मिगनूर विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली है। कांग्रेस को अभी तक दो सीटों नरसापुरम और रामचंद्रपुरम से ही संतोष करना पड़ा है। वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार छह अन्य विधानसभा सीटों पर अच्छे खासे अंतराल से आगे चल रहे हैं। नेल्लोर लोकसभा सीट पर वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार एम राजमोहन मतगणना का सातवां चरण पूरा होने तक कांग्रेस के अपने निकटतम उम्मीदवार टी सुब्बिरामी रेड्डी से एक लाख 20 हजार 352 मतों से आगे चल रहे थे। तेलंगाना क्षेत्र में केवल पारकल विधानसभा सीट पर उप चुनाव हुआ जहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) मतगणना का 18वां चरण पूरा होने के बाद 401 मतों के मामूली अंतराल से आगे चल रही है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:22 AM
कारोबारी के स्कैंडल से अब पाकिस्तानी मीडिया भी घिरा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश के बेटे अरसलान इफ्तिखार और रियल स्टेट कारोबारी मलिक रियाज हुसैन से जुड़े स्कैंडल में अब पाकिस्तान का मीडिया भी घिरता नजर आ रहा है। एक फुटेज से स्पष्ट है कि हुसैन के साक्षात्कार को प्रसारित करने वाले एक प्रमुख चैनल के दो प्रस्तोताओं ने सवाल-जवाब पहले से ‘फिक्स’ किए। इस सिलसिले में यू-ट्यूब पर दो वीडियो अपलोड किया गया है। इनमें दिखाया गया है कि यहां के समाचार चैनल ‘दुनिया टीवी’ के दो एंकर मुबशिर लुकमान और महर बुखारी रियल स्टेट कारोबारी हुसैन के साथ साक्षात्कार के दौरान सवालों पर चर्चा कर रही हैं और जवाब क्या होंगे इस बारे में पहले से तैयारी की जा रही है। चैनल पर हुसैन का दो घंटे का साक्षात्कार बुधवार रात प्रसारित किया गया। इन दिनों में पाकिस्तान यह स्कैंडल सुर्खियों में हैं। हुसैन ने यह बात कुबूल कर ली है कि उसने सुप्रीम कोर्ट में कुछ मामलों को अपने पक्ष में प्रभावित करने के मकसद से प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के बेटे अरसलान इफ्तिखार को 34.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपए दिए। पाकिस्तानी मीडिया पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाली यह फुटेज उस वक्त की है, जब चैनल पर विज्ञापन से जुड़ा ब्रेक चल रहा था। इसमें दिखाया गया है कि लुकमान प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अब्दुल कदीर के साथ कथित तौर पर फोन पर बातचीत कर रहा है। इस दौरान फोनलाइन पर कथित तौर पर मौजूद कदीर और स्टूडियों में बैठे हुसैन के बीच भी बातचीत हुई। इस दौरान चैनल की महिला एंकर महर बुखारी कहती है कि उसे पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ की बेटे मरियम का संदेश आया है, जो रियल स्टेट कारोबारी हुसैन से यह कहलवाना चाहती है कि नवाज शरीफ के परिवार ने बुलेटप्रूफ वाहन की तोहफे की उसकी पेशकश को ठुकरा दिया था। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि करीब 30 मिनट दो वीडियो को किसने लीक किया है। इसमें महर रियल स्टेट कारोबारी से कहती है, बताइए, आप किसी तरह के सवाल पूछे जाएं? ऐसा नहीं लगना चाहिए कि ये बातचीत पहले से यह तय की गई है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:23 AM
केबल डिजिटलीकरण पर जल्द अपना रुख स्पष्ट करेगी सरकार

नई दिल्ली। महानगरों में केबल सेवा के डिजिटलीकरण की अंतिम तारीख, 30 जून में काफी कम वक्त रह जाने के मद्देनजर सरकार ने कहा कि वह एक हफ्ते में इस मुद्दे पर अपना फैसला सुना सकती है। सूचना एवं प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने कहा कि आज कार्यबल की बैठक हुई। सभी साझेदारों के प्रतिनिधि मौजूद थे और हमने काफी विस्तृत एवं स्पष्ट चर्चा की। उन्होंने डिजिटलीकरण पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यबल की ओर से दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता में इस मामले में हुई प्रगति की समीक्षा के बाद ये जानकारी दी। उदय ने बताया कि कार्यबल ने सभी साझेदारों से मिली सूचना पर गौर किया। हम राज्य सरकारों के भी संपर्क में हैं और इन सभी बातों पर गौर करने के बाद एक निर्णय पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि संभवत: अगले हफ्ते तक हम अपनी स्थिति सार्वजनिक कर देंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में कुछ साझेदारों ने डिजिटलीकरण की समयसीमा स्थगित करने की भी मांग रखी।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:23 AM
सीपीआई ने रामदेव को समर्थन देने से इन्कार किया

नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कालाधन वापसी की लड़ाई में योगगुरु बाबा रामदेव का साथ देने से इन्कार करते हुए कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर अपने ढंग से आंदोलन चलाएगी। रामदेव यहां सीपीआई के मुख्यालय गए और उन्होंने पार्टी के महासचिव सुधाकर रेड्डी एवं वरिष्ठ नेता ए बी वर्धन से मुलाकात कर आंदोलन की विषय में बातचीत की। बैठक के बाद वर्धन ने कहा कि वह रामदेव द्वारा उठाए गए अनेक मुद्दों से सहमत हैं लेकिन इन्हीं मसलों पर उनकी पार्टी का राय और कार्यक्रम अलग है। उन्होंने कहा कि रामदेव अपने ढंग से काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। वह अपने आंदोलन को नेतृत्व खुद करेंगे और हम अपना आंदोलन अपने तरीके से करेंगे। जहां रामदेव इस आंदोलन में समर्थन पाने के लिए सीपीआई के नेताओं से मिले वहीं माकपा ने उन्हें ज्यादा महत्व नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि रामदेव आंदोलन के समर्थन के लिए विभिन्न पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं। माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने इससे पिछले सप्ताह कहा था, यह रामदेव का आंदोलन है। हम इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं। हालांकि हमें उनके आंदोलन से कोई दिक्कत नहीं है और कालाधन के मसले पर हमारा रुख स्पष्ट है। सूत्रों ने बताया कि माकपा इस मुद्दे पर रामदेव को मिलने अथवा बातचीत का समय देने के इरादे में नहीं है। उल्लेखनीय है कि योगगुरु रामदेव इससे पहले कालाधन के मसले पर सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव, एनसीपी के शरद यादव, भाजपा के नितिन गडकरी, रालोद के अजित सिंह, शिअद के प्रकाश सिंह बादल, बीजद के नवीन पटनायक और तेदेपा के एन चद्रबाबू नाएडू से मुलाकात कर चुके हैं। मुलाकात के बाद रामदेव ने कहा कि उन्होंने सीपीआई के नेताओं से कालाधन मसले पर बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयुक्त, नियंत्रक महालेखा परीक्षक और केन्द्रीय जांच आयुक्त की नियुक्तियों में अधिक पारदर्शिता लाए जाने की भी मांग की।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:23 AM
कश्मीरी पंडितों ने की अनुच्छेद 370 हटाने की मांग

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पर केन्द्र के वार्ताकारों की रिपोर्ट की आलोचना करते हुए कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील को एक ज्ञापन सौंप कर राज्य को ‘विशेष’ दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल ने पाटील को बताया कि वार्ताकारों की रिपोर्ट पर हमें आपत्ति है क्योंकि इसमें हमारे समुदाय के लिए कुछ भी ठोस नहीं है। कश्मीरी पंडित प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष कुंदन कश्मीरी ने बैठक के बाद कहा कि हमारे लिए अनुच्छेद 370 बड़ी समस्या है। हम लोग वार्ताकारों की रिपोर्ट के खिलाफ हैं, कश्मीरी पंडितों के लिए इसमें कुछ ठोस नहीं है। प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य सुनील शकदार ने कहा कि हम लोगों की कोई राजनीतिक पहचान नहीं है। हमारी भारतीय पहचान भी क्षेत्रीय पहचान पर टिकी हुई है। हमारे क्षेत्रीय पहचान को बहाल किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:24 AM
85 वर्षीय वृद्धा का बलात्कार करने पर व्यक्ति को आजीवन कारवास की सजा

रेवाड़ी। रेवाड़ी की एक अदालत ने एक व्यक्ति को 85 वर्षीय एक महिला का बलात्कार करने का दोषी ठहराते हुए उसे सश्रम कारावास की सजा सुनायी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जिंदल ने व्यक्ति को रेवाड़ी जिले के खोल पुलिस थाने के नांगल गांव में 85 वर्षीय वृद्ध महिला का बलात्कार करने का दोषी पाया। अदालत ने 11 जून को सुनाये गए अपने फैसले में दोषी व्यक्ति पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार अशोक 22 जनवरी 2012 की मध्यरात्रि में उस स्थान पर पहुंचा, जहां वृद्ध महिला अकेले सोई हुई थी। अशोक ने वृद्ध का बलात्कार करने के बाद उसका मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया था। इसके चलते महिला बेहोश हो गई।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:25 AM
लड़की की उम्र के विरोधाभास में बलात्कार का आरोपी बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार की शिकार लड़की की उम्र के बारे में उसके माता पिता के विरोधाभासी बयानों के कारण आरोपी को अपहरण और बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया है। मनोज पर आरोप था कि उसने आठ सितंबर, 2007 को इस लड़की का अपहरण करने के बाद उससे बलात्कार किया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश तिवारी ने नांगलोई निवासी मनोज को अपहरण और बलात्कार के आरोप से बरी करते हुए कहा कि लड़की के माता पिता ने जानबूझकर बच्ची की उम्र छुपाई है। अदालत ने कहा कि इस लड़की के माता पिता ने अपनी पुत्री की सही उम्र के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इस लड़की ने 2007 और 2009 में अपने बयानों में अपनी उम्र 17 साल बताई थी। अदालत ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के प्रमाण पत्र में इस लड़की की जन्म तिथि 19 जुलाई 1992 दर्ज है, जिसे उसके माता पिता सही नहीं मानते हैं। यही नहीं, रिकार्ड में मौजूद दूसरे साक्ष्यों से नगर निगम के जन्म प्रमाण पत्र मेल नहीं खाता है। माता पिता ने इस प्रमाण पत्र को अस्वीकार ही कर दिया है। पुलिस के अनुसार आठ सितंबर, 2007 को लड़के पिता ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी पुत्री लापता है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका पड़ोसी मनोज भी गायब है। जांच के दौरान पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया। इस लड़की बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया। इस बयान में लड़की ने कहा था कि 8 सितंबर को वह अपनी मर्जी से मनोज के साथ गई थी। उसने यह भी कहा कि वे हरिद्वार गए थे और इससे पहले मनोज ने उससे पूछा था कि क्या वह उसके साथ हरिद्वार चलना चाहती है, जिस पर उसने सहमति व्यक्त की थी। इस लड़की ने बयान में कहा था कि हरिद्वार मेंं एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली और इसके बाद वे दो दिन वहां रहे। उसका कहना था कि मनोज निर्दोष है और इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। बाद में अदालत में बयान दर्ज कराते समय इस लड़की ने अपना बयान बदल दिया। उसने दावा किया कि आठ सितंबर, 2007 को मनोज ने उससे साथ चलने के लिए कहा और फिर वह उसे जबरन हरिद्वार ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया। इस लड़की का कहना था कि मनोज और उसके एक रिश्तेदार ने उस मजिस्ट्रेट ेके समक्ष आरोपी के पक्ष में बयान देने की धमकी दी थी। इसीलिए उसने उस समय ऐसा बयान दिया था, लेकिन अब वह किसी दबाव के बगैर ही अपना सही बयान दे रही है। अदालत ने मनोज को रिहा करते हुए कहा कि इस लड़की की गवाही और दूसरे सबूतों से स्पष्ट है कि इस मामले में उसकी रजामंदी थी। अदालत ने कहा कि इस लड़की का मनोज के साथ दिल्ली में कई जगहों पर जाने के बाद हरिद्वार जाना भी उसकी रजामंदी ही बयां करता है। अदालत ने कहा कि चूंकि इस मामले में लड़की की सहमति थी, इसलिए अब सवाल यह उठता है कि क्या इस घटना के समय वह बालिग थी। लेकिन लड़की की उम्र के बारे में उसके माता पिता के विरोधाभासी बयान के कारण अभियुक्त को संदेह का लाभ दिया जाता है। अदालत ने कहा कि लड़की के माता पिता ने अपनी पुत्री और दूसरे बच्चें की उम्र के बारे में विरोधाभासी तथ्य पेश किए हैं, इसलिए उसकी आयु की पुष्टि नहीं हो सकी है और ऐसी स्थिति में इस लड़की के बालिग होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:26 AM
जगन ने आंध्र प्रदेश की राजनीति पर छोड़ा प्रभाव

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में 18 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों में 15 महीने पुरानी वाईएसआर कांग्रेस सूपड़ा साफ कर देने के नजदीक है और इसने राज्य में ‘जगन लहर’ पैदा की है। लहर भी ऐसी कि हर कोई उनकी तुलना एन.टी. रामाराव से करने लगा है, जिन्होंने 1982 में तेलगू देशम पार्टी का गठन कर राज्य में फिर से राजनीति का इतिहास लिखा था। हालांकि, एनटीआर और जगन के बीच समानता देखना तर्कसंगत नहीं होगा, क्योंकि दोनों हर पहलू से एक-दूसरे से भिन्न स्तंभ हैं। वाईएस जगनमोहन रेड्डी को आंध्र प्रदेश में इतना लोकप्रिय बना देने का एक कारण यह है कि उन्होंने सोनिया गांधी की खुलेआम अवहेलना की। वह उनके (सोनिया) प्रति वहां तक वफादार रहे, जहां तक उन्हें यह लगा कि इससे उनके ‘आत्म सम्मान’ को ठेस नहीं पहुंचती है। जब भी कांग्रेस प्रमुख ने कोई दखल दिया, तो उन्होंने इसे अपने ‘निजी मामले’ में दखल माना और इसका विरोध किया। जगन के नाटकीय उभार से राज्य में कांग्रेस का पतन हुआ है। वर्ष 2004 में अगर कांग्रेस आंध्र प्रदेश में सत्ता में आने में सफल रही, तो यह एकमात्र केवल राजशेखर रेड्डी की वजह से था और इसी शख्स की वजह से कांग्रेस 2009 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आ पाई। कांग्रेस कभी भी इससे इन्कार नहीं कर पाई। यह भी एक दूसरा कारण है जिसने जगन के राजनीतिक उभार में मदद की, जो उनके दिवंगत पिता की विरासत पर आधारित है। जगन के उभार में मदद करने वाला तीसरा कारक ‘विश्वसनीयता के संकट’ का था, जिसमें तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू अटक गए। वाईएसआर के निधन के बाद कांग्रेस में नेतृत्व का खालीपन 39 वर्षीय नेता के लिए सही साबित हुआ, जिनका स्पष्ट लक्ष्य मुख्यमंत्री पद की कुर्सी है। जगन आम लोगों के साथ संवाद बनाने में सफल रहे। यह संवाद मुख्य रूप से उस साख पर आधारित था जो उनके दिवंगत पिता ने अपने विभिन्न ‘कल्याणकारी’ कार्यक्रमों के जरिए बनाई थी। उन्होंने केवल लोगोें को यह याद दिलाया कि मुख्यमंत्री के रूप में उनके पिता ने उनके लिए क्या किया और उनसे वादा किया कि वह उसी को आगे भी जारी रखेंगे। पर्यवेक्षकों का कहना है, ‘लोगों ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया क्योंकि उनका मानना था कि जगन भी वह सभी चीजें लागू करने के लिए उतने ही तत्पर रहेंगे जितना उनके पिता थे।’ उन्हें नजदीक से जानने वालों का कहना है कि निश्चित रूप से उनमें भी कुछ नकारात्मक चीजें हैं। उनका मानना है, ‘वह अपने पिता के बिल्कुल ही विपरीत हैं जिनमें कि काफी दया भाव था।’ इसके बावजूद जगन के लिए अपने लक्ष्य (मुख्यमंत्री की कुर्सी) तक पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा तेलंगाना मुद्दा है। वह निश्चित रूप से आंध्र-रायलसीमा क्षेत्रों में एक बड़ी ताकत हैं, लेकिन तेलंगाना में नहीं। जब तक वाईएसआर कांग्र्रेस अलग राज्य के मुद्दे पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाती हो सकता है कि जगन तेलंगाना क्षेत्र में पैठ नहीं बना पाएं और इससे उनकी संभावना को धक्का लग सकता है। 294 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में तेलंगाना क्षेत्र की 119 सीटें हैं और इसलिए जगन का राजनीतिक भाग्य अंतत: अलग राज्य की मांग पर टिका हुआ है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:26 AM
ब्रिटेन में अपना जन्मदिन मनाएंगी सू की

लंदन। म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की अध्यक्ष आंग सान सू की 19 जून को अपना 67 वां जन्मदिन ब्रिटेन में मनाएंगी । वह 1980 के दशक के बाद पहली बार ब्रिटेन में अपना जन्मदिन मनाएंगी । साथ ही वह अपने जन्मदिन के दिन आॅक्सफोर्ड भी जाएंगी। एनएलडी की ब्रिटेन शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर विन नेंग ने बताया कि पार्टी के सदस्य और कार्यकर्ता उनके आगमन का इंतजार कर रहे हैं और सभी ने 24 साल के बाद उनके पहले यूरोप दौरे पर समारोहों का आयोजन किया है । ब्रिटेन दौरे पर सू ची का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ बैठक के अलावा वह वेस्टमिंस्टर हॉल में सांसदों को संबोधित करेंगी। अभी तक इस हॉल में सांसदों को संबोधित करने का सम्मान केवल वर्तमान और पूर्व राष्ट्रप्रमुखों को ही दिया जाता रहा है, हालांकि सू की इनमें से कुछ नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:27 AM
स्विट्जरलैंड की संसद में सू की का शानदार सम्मान

बर्न। म्यामां की लोकतंत्र समर्थक और विपक्ष की नेता आंग सान सू की के महत्वपूर्ण यूरोप दौरे के दूसरे दिन स्विटजरलैंड की संसद में सदस्यों ने खड़े होकर आज उनका शानदार सम्मान किया । सू की ने कल शाम थकान के कारण अपने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। वर्षों तक घर में नजरबंद रहने के बाद पहली बार यूरोप के दौरे पर आयीं सू की कल आराम करने के बाद आज फिर अपने तय कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं। इनमें ज्यादातर कार्यक्रम वक्तव्य और उनके सम्मान में आयोजित समारोह हैं। उनके प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने नाम गुप्त रखते हुए बताया, ‘वह अब अच्छा महसूस कर रही हैं, उनके सिर में हल्का दर्द था, कार्यक्रम पूर्ण निर्धारित योजना के अनुसार चलेगा।’ नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सू की की तबियत संवाददाता सम्मेलन में खराब हो गई थी, जिसके बाद वह वहां से जल्दी चली गई। स्वास्थ्य के कारण वह स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति एडविन विडमर-श्लंप्फ के साथ गुरूवार को बर्न में रात्रिभोज में भी भाग नहीं ले पाई। 66 वर्षीय सू की ने संवाददाताओं से कहा कि वह यात्राओं से ‘बहुत थक’ गई थीं । स्विटजरलैंड के दौरे के बाद सू की ओस्लो के लिए रवाना होंगी, जहां वह औपचारिक रूप से नोबेल सम्मान ग्रहण करेंगी।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:27 AM
प्रवर्तन निदेशालय ने जगन के बयान लेने पर मांगी अनुमति


हैदराबाद। जेल में बंद कडप्पा सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी के लिए उस समय ताजा संकट खड़ा हो गया जब प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए विशेष सीबीआई अदालत से अनुमति मांगी। केंद्रीय एजेंसी ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन के खिलाफ धनशोधन निवारण कानून (प्रिवेंशन आफ मनी लांडरिंग एक्ट) और विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। जगन को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह 25 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में दायर अपने आवेदन में कहा कि जगन यहां पर जेल में बंद हैं और उसके अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून के तहत उनके खिलाफ दर्ज मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। निदेशालय ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में जगन के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर तीन आरोपपत्रों तक पहुंच बनाने में सफल रहा है। उसने अदालत में कहा कि प्रारंभिक जांच और सम्बंधित दस्तावेजों के अवलोकन के बाद ऐसा लगता है कि आरोपी ने धनशोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया। एजेंसी लोकसभा सदस्य जगन का उनकी ओर से संचालित विभिन्न कंपनियों के वित्तीय लेनदेन और उन अन्य निवेशों के सम्बंध में बयान दर्ज करना चाहती है जो उन्होंने और उनकी कंपनियों ने कथित रूप से विदेशों में किया।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:28 AM
डॉ. कटसूया कोडामा को अणुव्रत अहिंसा अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार


नई दिल्ली। वर्ष 2012 का अणुव्रत अहिंसा अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार जापान के माई विश्व विध्यालय के समाजशास्त्र एवं शांति शोध के प्रोफेसर डॉ. कटसूया कोडामा को दिया जाएगा। यह पुरस्कार आचार्य महाश्रमण के शिष्य अणुव्रत प्रभारी मुनि सुखलाल के सानिध्य में शनिवार सुबह नौ बजे दिल्ली में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर उ.प्र. के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा भी मौजूद रहेंगे। सम्मान के रूप में प्रो. कोडामा को एक लाख रूपए, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। पुरस्कार समारोह के संयोजक राजस्थान के टी.के. जैन ने यह जानकारी दी। प्रो. कोडामा को यह पुरस्कार अहिंसा द्वारा शांति के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जा रहा है। यह पुरस्कार हर वर्ष आचार्य महाप्रज्ञ के जन्मदिन के मौके पर दिया जाता है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:44 AM
शिवराज के अनशन का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग

भोपाल। उर्वरकों की केन्द्र सरकार द्वारा की गई मूल्यवृद्धि के खिलाफ और उसे वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार प्रात: से यहां चौबीस घंटे के उपवास पर बैठे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हबीबगंज पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के ‘किसान बचाओ अनुष्ठान’ के खिलाफ पैदल मार्च कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ने जब शाहपुरा की ओर से लगातार तीसरा अवरोध तोड़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर कांगे्रस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पी सी शर्मा ने पुलिस लाटीचार्ज में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने का दावा किया है। वह गिरफ्तारी के बाद हबीबगंज पुलिस थाने पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 12:46 AM
नित्यानंद को जमानत मिली

रामनगर (कर्नाटक) । विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद को जिला कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने आज जमानत दे दी। नित्यानंद को एक दिन पहले ही शांतिभंग करने के आरोप में पुन: गिरफ्तार किया गया था। रामनगर के उपायुक्त एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रीराम रेड्डी ने एक लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत दिये जाने पर जमानत प्रदान की। नित्यानंद को इसके साथ ही शांति भंग नहीं करने के निर्देश दिये गए। लोक अभियोजक नागराज रेड्डी ने नित्यानंद को जमानत दिये जाने का विरोध किया। नित्यानंद को गत 13 जून को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह मारपीट मामले में अदालत में आत्मसमर्पण करने आये थे। नित्यानंद पर कल शांति भंग करने का ताजा मामला दर्ज किया गया जिस पर उनकी दूसरी बार गिरफ्तारी हुई। नित्यानंद के खिलाफ पहले से ही बलात्कार सहित आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह वर्ष 2010 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से जमानत पर हैं। वह उस समय ताजा मुसीबत में फंस गए जब पुलिस ने गत आठ जून को उनके और उनके शिष्यों के खिलाफ बिदादी स्थित अपने आश्रम में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक मीडियाकर्मी के साथ कथित रूप से मारपीट करने का मामला दर्ज किया। नित्यानंद ने अपने आश्रम की सम्पत्ति को हुए नुकसान के लिए राज्य सरकार से 10 करोड़ रुपये की प्राप्त करने के लिए उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने नित्यानंद की याचिका पर कहा कि लोगों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें जेल जाने से भी परहेज नहीं होगा। गौड़ा ने कहा कि उन्होंने नित्यानंद के खिलाफ कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं, बल्कि आश्रम में उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के बाद किया।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 03:23 PM
शरीर छिदवाने का शौक हो सकता है घातक

नई दिल्ली। जेवर पहनने के लिए कान नाक में छेद करवाने का चलन दुनियाभर में सदियों से रहा है, लेकिन अब फैशन की मारी युवा पीढ़ी होठ और नाभि से लेकर शरीर के विभिन्न हिस्सों को छिदवाने में लगी है, जबकि इस दौरान घाव या संक्रमण होने पर लेने के देने पड़ सकते हैं और लंबे समय तक इलाज कराने की नौबत आ सकती है। इमेज मेडिकल सेंटर के कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. अनूप धीर ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में बॉडी पीयर्सिंग यानी खूबसूरती के लिए शरीर छिदवाना लोकप्रिय है। लोग शरीर के कई भागों में छेद करवाते हैं और रिंग पहनते हैं। कई लोगों को पीयर्सिंग से कोई समस्या नहीं होती लेकिन कई लोग लंबे समय तक परेशानी से जूझते रहते हैं। अपोलो अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन रह चुकीं डॉ चारू शर्मा ने कहा कि आम तौर पर हर महिला कान में छेद करवाती है। अब तो कुछ पुरुष भी एक कान में बाली या बुंदे पहने नजर आते हैं। अगर साफ सफाई का ध्यान रखते हुए संक्रमण रहित सुई से पीयर्सिंग की जाए तो कोई समस्या नहीं होती वरना संक्रमण हो जाता है। उन्होंने कहा कि सुई संक्रमण रहित न हुई तो हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी से लेकर सिफिलिस और एचआईवी जैसी संक्रामक बीमारियों का संक्रमण हो सकता है और रक्त में संक्रमण ‘सेप्सिस’ भी हो सकता है। पर्सोना प्लास्टिक क्लीनिक के डॉ. मनोज कुमार के अनुसार, कई महिलाएं कान के बाहरी हिस्से में कई छेद करवाती हैं। ऐसा होने पर कानों को आकार देने वाली कार्टिलेज में भी छेद किया जाता है और इसमें घाव बन सकता है। ऐसे घाव को भरने में बहुत समय लगता है और संक्रमण की भी आशंका होती है।
डॉ. धीर कहते हैं, अक्सर कहा जाता है कि मधुमेह के रोगियों के घाव भरने में बहुत मुश्किल होती है। लेकिन न्यूमोनिया से लेकर ल्यूपस तक कई बीमारियां ऐसी हैं जिनकी वजह से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और इसका पता भी नहीं चल पाता। ऐसे में यदि पीयर्सिंग हो तो संक्रमण की आशंका अधिक होती है। अगर घाव बन गया तो उसके ठीक होने के बाद भी उसका निशान लंबे समय तक रह सकता है। डॉ. चारू ने कहा कि मुंह, जीभ, नाक, भौंह, नाभि आदि में भी छेद करवाने का चलन है। हर स्थान का छेद भरने में समय लगता है और इसके लिए सावधानी भी बेहद जरूरी है। लेकिन कुछ स्थानों पर पीयर्सिंग करवाने पर खास ध्यान देना पड़ता है। मुंह और नाभि में छेद करवाने पर अगर सावधानी नहीं बरती गई तो संक्रमण की आशंका बहुत होती है। नाभि में अक्सर कपड़ों की रगड़ लगने की वजह से घाव भरने में बहुत समय लगता है। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जिस जगह छेद करवाया गया हो, जरूरी नहीं है कि उस छेद में हर तरह की धातु के गहने पहने जा सकें। कुछ धातुओं से शरीर की त्वचा को एलर्जी होती है और यह भी नुकसानदेह हो सकता है। कुछ धातुओं से शरीर के किसी भाग की त्वचा में समस्या हो सकती है और किसी भाग में नहीं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 03:24 PM
‘इश्क इन पेरिस’ के बाद प्रीति के पास हैं दो फिल्में

नई दिल्ली। कुछ साल के ब्रेक के बाद अब फिर से फिल्मों पर अपना ध्यान लगा रही प्रीति जिंटा ने ‘इश्क इन पेरिस’ के बाद दो और फिल्में साइन की हैं। इन फिल्मों के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इंकार करने वाली प्रीति ने बस इतना कहा कि मैंने दो और फिल्में साइन की हैं लेकिन अभी मैं उनके बारे में बात नहीं कर सकती। हालांकि ऐसी खबरें भी आई थीं कि निर्देशक नीरज पाठक अपनी नई फिल्म ‘भइयाजी सुपरहिट’ के लिए प्रीति को साइन करने का इंतजार कर रहे थे। आखिरी बार प्रीति 2008 में आई फिल्म ‘हीरोज’ में दिखीं थीं। फिलहाल वो अपनी वापसी के लिए अपने ही प्रोडक्शन में बनने वाली ‘इश्क इन पेरिस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म होगी। प्रेम सोनी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में प्रीति एक पारसी महिला का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में फ्रांसीसी अभिनेत्री इसाबेल अडजानी भी काम कर रही हैं। यह फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 03:24 PM
सिनेमा को 100 करोड़ के आंकड़े से नहीं आंका जाना चाहिए : चोपड़ा

मुंबई। बॉक्स आफिस पर अपनी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के जरिए 385 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रचने वाले फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा अब भी ‘100 करोड़ क्लब’ में विश्वास नहीं रखते। चोपड़ा का मानना है कि फिल्में लोगों के मनोरंजन के लिए होती हैं और उन्हें उनकी कमाई से नहीं आंका जाना चाहिए। चोपड़ा की नई फिल्म ‘फरारी की सवारी’ में शरमन जोशी और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म आज से सिनेमाघरों में उतरी है। चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता और पटकथा लेखक हैं। उन्होंने कल रात यहां फिल्म के प्रीमियर पर कहा, ‘सिनेमा को 100 करोड़ रुपए के (कमाई के) आंकड़े से आंका नहीं जाना चाहिए ... मैं इससे नफरत करता हूं। मैं इस आंकड़े से काफी आगे हंू, मैं इससे चार पांच गुना आगे हूं। हमारी फिल्मों से इससे काफी ज्यादा 400.500 करोड़ रुपए तक कमाई की है।’ चोपड़ा ने कहा कि ‘अगर ‘फरारी की सवारी’ 100, 200 करोड़ या केवल दो करोड़ कमाई करती है, तो मैं खुश होऊंगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि फिल्म बहुत अच्छी और भावुक है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 03:25 PM
क्या सिर्फ बॉक्स आफिस है फिल्म की कामयाबी का पैमाना?

लंदन। सवाल यह है कि आखिर बॉक्स आफिस पर शुरुआती कमाई के आधार पर ही किसी फिल्म को सफल मान लिया जाए। प्रतिष्ठित कैंब्रिज विश्वविद्यालय के एक विशेषज्ञ ने भी इसी सवाल को उठाते हुए फिल्म पंडितों की दलीलों पर प्रश्न खड़े किए हैं। विख्यात पटकथा लेखक विलियम गोल्डमैन ने दावा किया था कि किसी फिल्म को हिट बताने का आकलन करते वक्त कोई भी कुछ नहीं जानता, लेकिन दशकों से बॉक्स आफिस पर शुरुआती कमाई से ही फिल्म के बारे फैसला सुना दिया जाता है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय की लेक्चरर डॉक्टर एलेजरी हैदिया के मुताबिक उनका मानना है कि बॉक्स आॅफिस केंद्रित रवैया फिल्म की सफलता को सिर्फ इसी पर आधारित बना देता है कि उसने कितनी कमाई की है। उन्होंने कहा कि बीते 40 वर्षों के दौरान लिखी गई 135 समीक्षाओं को पढ़ने के बाद मैं निष्कर्ष पर पहुंची कि ज्यादातर शोधकर्ताओं ने बॉक्स आफिस की शुरुआती कमाई को सफलता का आधार मान लिया।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 03:26 PM
दलाई लामा के सामने शालीनता का परिचय देंगे रसेल

लंदन। हॉलीवुड अभिनेता रसेल ब्रांड ने कहा है कि वह मैनचेस्टर में तिब्बितयों के धर्म गुरू दलाई लामा के साथ मंच साझा करने के दौरान शालीनता का परिचय देंगे। मैनचेस्टर के मैन एरेना में 16 जून को दलार्ई लामा हजारों लोगों को संबोधित करेंगे और 37 वर्षीय ब्रांड कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। रसेल ने कहा कि मैने पहले गलती की है और मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मैं दलाई लामा के लिए बेहतरीन कार्यक्रम करने जा रहा हूं। मैं अच्छा बर्ताव पेश करूंगा। वह एक धार्मिक व्यक्ति हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 03:26 PM
ब्रिटेन के एक स्कूल में लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर रोक

लंदन। ब्रिटेन के एक स्कूल ने सेक्स के प्रति बच्चों में ज्यादा रुझान को रोकने का हवाला देकर लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नॉर्थम्पटनशायर स्थित मॉल्टन स्कूल ने अपने यहां पढने वाली बच्चियों से स्कर्ट की बजाय ढीला पतलून पहनने के लिए कहा है। यह व्यवस्था सितंबर से शुरू होगी। स्कूल के प्रधानाध्यापक ट्रेवर जोंस ने कहा कि बच्चों में सेक्स के प्रति ज्यादा रुझान को कम करने के मकसद से यह कठिन फैसला किया गया है। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक स्कूल ने कहा है कि अगर छात्राएं इस फैसले को नहीं मानती हैं, तो उन्हें पुराने कपड़े पहनने के लिए दिए जाएंगे अथवा उन्हें घर भेज दिया जाएगा। जोंस ने कहा, ‘कुछ छात्राएं ऐसी स्कर्ट पहनकर आती हैं कि इस स्थिति में उनका कक्षा की बजाय नाइटक्लब में होना उचित रहेगा।’ उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक लड़कियां घुटने अथवा उससे नीचे तक स्कर्ट पहनें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। स्कूल की वेबसाइट पर भी इस नियम की जानकारी दी गई है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 03:59 PM
शहंशाह-ए-गजल मेहदी हसन सुपुर्द-ए-खाक

कराची। गजल की दुनिया के शहंशाह मेहदी हसन को कल यहां सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी। भारतीय सरजमीं पर पैदा हुए हसन का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया था। वह 84 साल के थे। कराची की नूरानी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद हसन के जनाजे की नमाज अदा की गई। उनके जनाजे में परिवार और दोस्तों के अलावा गायक, नेता, सामाजिक कायकर्ता और समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए। हसन की पैदाइश राजस्थान के लूणा गांव में 1927 में हुई थी। बंटवारे के बाद वह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चले गए थे। उनके वालिद उस्ताद अजीम खान और चाचा उस्ताद इस्माइल खान मशहूर शास्त्रीय गायक थे। मेहदी हसन के परिवार में नौ बेटे और पांच बेटियां हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 03:59 PM
बहुगुणा की राह काफी आसान हो सकती है सितारगंज उपचुनाव में

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए सितारगंज उपचुनाव चुनाव की राह काफी आसान हो सकती है क्योंकि विपक्षी भाजपा को उनके खिलाफ मजबूत उम्मीदवार ढूढने में परेशानी पेश आ रही हैं। समाजवादी पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह बहुगुणा के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। सत्तारूढ कांग्रेस का सहयोगी होने की वजह से बसपा के भी ऐसा करने की संभावना है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद बाथवाल ने कहा, ह्यह्य हम बहुगुणा के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा कर रहे हैं। यह कन्नौज की पुनरावृति हो सकती है जहां सपा प्रत्याशी डिंपल यादव लोकसभा के लिए निविर्रोध चुनी गई थी। भाजपा सूत्रों ने स्वीकार किया कि पार्टी को बहुगुणा के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार ढूढने में परेशानी पेश आ रही है जो भाजपा विधायक किरण मंडल के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। इस सीट पर आठ जुलाई को चुनाव होना है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:01 PM
पेट्रोल के दाम में कटौती नहीं

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कल किसी तरह की कटौती नहीं की। हालांकि, माना जा रहा है कि इसमें 1.60 रुपये लीटर कटौती की गुंजाइश है। तेल कंपनियों को आज पेट्रोल के दाम की समीक्षा करनी थी। कंपनियां हर पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय बाजार के औसत मूल्य के अनुसार घरेलू स्तर पर इनके दाम की समीक्षा करतीं हैं। इसमें रुपये और डालर की विनिमय दर का भी औसत निकाला जाता है। तेल विपणन कंपनियों के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा ह्यह्यमुझे नहीं लगता कि आज कोई समाचार हो सकता है। हालांकि पेट्रोल मूल्य की समीक्षा नहीं करने के पीछे क्या कारण है इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया, लेकिन सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेड्डी राजधानी में नहीं हैं। वह विएना में तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की मंत्रीस्तरीय बैठक में भाग लेने वहां गये हैं। सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन आर.एस. बुटोला भी उनके साथ गये हैं। तेल कंपनियां अनौपचारिक तौर पर तेल मूल्यों की समीक्षा से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ विचार विमर्श करती हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:01 PM
फेसबुक को चाहिए आपका मोबाइल नंबर

लंदन। मशहूर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने 90 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के एकाउंट की सुरक्षा को पुख्ता करने के मकसद से उनसे मोबाइल नंबर मांगा है। समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक कई लोगों के पासवर्ड हैक किए जाने की शिकायतों के मद्देनजर फेसबुक की ओर से यह कदम उठाया गया है। करोड़ों उपयोगकर्ताओं के पास इस संदर्भ में फेसबुक की ओर से आग्रह भी भेज दिया गया है। इसमें उनसे साधारण सुरक्षा तरीकों को अपनाने के लिए कहा गया है। इनमें उपयोगकर्ताओं से उनके मोबाइल नंबर मांगे जाने के साथ ही कुछ अलग सा पासवर्ड देने के लिए कहा गया है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की ओर से यह नहीं बताया गया कि कितने लोगों के पासवर्ड हैक किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:01 PM
युद्ध के आह्वान का कोई रिकॉर्ड नहीं : ब्राउन

लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने कहा है कि कैबिनेट कार्यालय की ओर से जारी रिकॉर्ड ने इसकी पुष्टि हुई है कि उन्होंने रूपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज कारपोरेशन के खिलाफ युद्ध का कोई एलान नहीं किया था। मर्डोक ने मीडिया की नैतिकता मामले की जांच कर रही समिति के समक्ष कहा था कि ब्राउन ने उनकी कंपनी के खिलाफ फोन पर उस वक्त युद्ध का ऐलान कर दिया था, जब उनके अखबार द सन ने 2010 के आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया था। फिलहाल ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। ब्राउन का ताल्लुक लेबर पार्टी से है। ब्राउन के मुताबिक कैबिनेट कार्यालय के आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि सितंबर, 2009 में ब्राउन ने मर्डोक को फोन किया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:02 PM
कांग्रेस को अन्य दलों के साथ ममता से भी समर्थन की उम्मीद

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को बढ़ते समर्थन की खबरों के बीच कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी उनके नाम पर समर्थन दे देंगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रणव मुखर्जी को संप्रग उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान करने के साथ ही पार्टी ने अन्य राजनीतिक दलों से इस बारे में आम सहमति की अपील की और ममता से भी समर्थन की उम्मीद जताई। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मुखर्जी के नाम की घोषणा के कुछ ही देर बाद संवाददाताओं से कहा, ममता अब भी हमारी सहयोगी हैं... अभी अच्छा नतीजा निकलने की संभावनाएं बरकरार हैं। कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि अगर ममता मुखर्जी की दावेदारी का विरोध नहीं करती, तो क्या ज्यादा बेहतर नहीं होता, उन्होंने कहा, निश्चित रूप से यह बेहतर होता। क्या कांगे्रस भाजपा नीत राजग से भी मुखर्जी को सहयोग देने की अपील करेगी, इस सवाल पर द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने जिन राजनीतिक दलों से समर्थन का अनुरोध किया है, उनमें राजग के घटक दल भी हैं। मुखर्जी का चुनाव निविर्रोध हो जाने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह देश के राष्ट्रपति बनने की सभी योग्यताएं और क्षमताएं रखते हैं इसलिए उन्हें आम-सहमति से चुनने की अपील पार्टी ने की है। द्विवेदी ने कहा, उनका अनुभव, ज्ञान और सभी राजनीतिक दलों में उनकी स्वीकायर्ता अपने आप में अलग ही है। सभी राजनीतिक दलों ने मुखर्जी की उनकी क्षमताओं के लिए समय समय पर सराहना की है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी मुखर्जी जैसे उम्मीदवार का समर्थन करें। राष्ट्रपति चुनाव में क्या कांग्रेस किसी तरह का मुकाबला देखती है, यह पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ह्यह्यहम हमेशा अच्छे की उम्मीद करते हैं। हम चाहते हैं कि सभी को समर्थन देना चाहिए और इस तरह की शख्सियत की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद आम-सहमति बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राजनीतिक दलों से उनके नाम का समर्थन करने की अपील की है। सपा के इस मामले में यू टर्न लेने के कुछ ही मिनट पहले द्विवेदी ने कहा कि सपा ने पहले भी हमारा समर्थन किया है और हम उसे समर्थन करने वाला सहयोगी मानते हैं। उधर संप्रग की बैठक से बाहर निकलकर संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा कि प्रणव की उम्मीदवारी के लिए सभी दलों का समर्थन मांगा जा रहा है और विपक्षी भाजपा समेत राजग के सहयोगी दलों से भी बात हो रही है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:04 PM
मनमोहन-प्रणव : कभी गाड़ी नाव पर कभी नाव गाड़ी पर

नई दिल्ली। कभी गाड़ी नाव पर तो कभी नाव गाड़ी पर वाली कहावत राष्ट्रपति पद के संप्रग के उम्मीदवार चुने गये प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच चरितार्थ लगती है। साठ के दशक में पश्चिम बंगाल से राजनीतिक कैरियर की शुरूआत करने वाले प्रणव मुखर्जी भले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तहत संप्रग-1 में विदेश और रक्षा मंत्री और फिर संप्रग-2 में वित्त मंत्री रहे हों, लेकिन यह भी सचाई है कि नौकरशाह मनमोहन 1982 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर थे और उस समय प्रणव देश के वित्त मंत्री थे। अब राष्ट्रपति पद पर चुने जाने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री के तहत काम करने वाले प्रणव देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर होंगे। उच्च सदन में 1969 में सदस्य बनने के बाद प्रणव 1975, 1981, 1993, और 1999 में फिर चुने गए । आपातकाल के दौरान वह वित्त राज्य मंत्री थे। 1973 से नौ वर्ष की अल्पावधि में प्रोन्नति प्राप्त कर वह इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री बने। प्रणव और मनमोहन के बीच अनोखी एकरूपता देखी गयी । सिंह 1985-87 के बीच योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे । 1991 से 1996 तक प्रणव ने भी इस पद को सुशोभित किया । उस समय सिंह नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री थे।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:05 PM
अगला वित्त मंत्री कौन, अटकलबाजी शुरू

नई दिल्ली। केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के संकटमोचक और विषम परिस्थितियों में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने वाले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के आज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के साथ ही अगले वित्त मंत्री को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गयी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जी 20 की बैठक में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटने पर मुखर्जी वित्त मंत्री के पद से इस्तीफ देंगे। मुखर्जी का नाम जब से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार के रूप के चर्चा में आया तभी से अगले वित्त मंत्री को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गयी थी। प्रधानमंत्री 24 जून को स्वदेश लौट रहे हैं। हालांकि इस बीच मुखर्जी ने अगले वित्त मंत्री के सवाल पर कहा है कि इसका फैसला प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसे बहुत सारे नेता हैं, जो इस पद को सफ्लतापूवर्क संभाल सकते हैं1 प्रधानमंत्री स्वयं प्रतिष्ठित अथर्शास्त्री हैं। मुखर्जी को आधिकारिक रूप से संप्रग प्रत्याशी बनाने जाने के बाद राजनीतिक गलियारों के साथ ही उद्योग जगत में भी इसको लेकर जोरशोर से चर्चाएं शुरू हो गई। जिन नामों पर चर्चा चल रही है उनमें रक्षा मंत्री ए के एंटनी, गृह मंत्री पी चिंदबरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलुवालिया, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष एवं रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डा सी रंगराजन, ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा, शहरी विकास मंत्री कमलनाथ और बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे शामिल हैं। ऐसी भी अटकलें हैं कि प्रधानमंत्री फिलहाल कुछ समय के लिये वित्त मंत्रालय अपने अधीन रखें। देश की अर्थव्यवस्था के समय अभी गंभीर चुनौतियां है। गत 31 मार्च को समाप्त तिमाही में आर्थिक विकास दर नौ वर्ष के न्यूनतम स्तर 5.3 प्रतिशत पर लुढ़क गई। रिजर्व बैंक की कठोर मौद्रिक नीति के बावजूद महंगाई से आम लोगों को राहत नहीं मिल रही है। आर्थिक सुधार प्रक्रिया के आगे नहीं बढ़ने के आरोपों को सरकार पहले से ही झेल रही है। इन चुनौतियों के बीच देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले वित्त मंत्री की आवश्यकता है। मुखर्जी ने प्रधानमंत्री को प्रतिष्ठित अथर्शास्त्री बताकर यह संकेत देने का प्रयास भी किया कि देश की खराब हो रही आर्थिक हालात के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण मंत्रालय को डा सिंह अपने पास भी रख सकते हैं। अहलूवालिया और डा रंगराजन ऐसे व्यक्ति है जिन्हें आर्थिक मामलो में प्रधानमंत्री का समर्थन पहले से प्राप्त है। चिंदबरम वित्त मंत्री रह चुके हैं और उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था को संचालित करने का अनुभव है। कांग्रेस में कमलनाथ को लेकर लगभग आम सहमति दिख रही है और उनके नाम पर संप्रग के घटक दलों में भी आपत्ति नहीं होने की संभावना है। चिंदबरम पर घोटाले के आरोप लग हैं और विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:05 PM
प्रणव ने मांगा सभी दलों से समर्थन

नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने पिछले पांच दशक से अपनी पार्टी और विभिन्न राजनीतिक दलों से उन्हें मिले अपार स्नेह और विश्वास का हवाला देते हुए सभी दलों से एक बार फिर उनका समर्थन मांगा। ग्रे कलर का बंद गले का सूट पहने मुखर्जी देश के सर्वोच्च पद का उम्मीदवार बनने के बाद काफी राहत और संतोष के भाव के साथ मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि वह सभी दलों से समर्थन की अपेक्षा कर रहे हैं। यह पूछने पर कि वह सरकार के संकटमोचक रहे हैं अब आगे सरकार का क्या होगा, मुखर्जी ने कहा कि सारा ज्ञान और विशेषज्ञता उन्हें अपने पास होने का गुरूर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद जाने माने अर्थ शास्त्री हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में इस अस्थाई आर्थिक संकट से पार पा लिया जाएगा। अगले वित्त मंत्री के बारे में उन्होंने कहा कि यह फैसला तो प्रधानमंत्री को करना है। नए पद की चुनौतियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पहले उन्हें चुनाव तो जीतने दीजिए, जब वह राष्टñपति बन जाएंगे, तो इस सवाल का जवाब दे पाएंगे।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:07 PM
ममता मेरी बहन की तरह : प्रणव

नई दिल्ली। संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी का सहयोग मांगते हुए कहा कि वह उनकी बहन की तरह हैं। जब मुखर्जी से पूछा गया कि जिन राजनीतिक दलों से वह सहयोग की अपील कर रहे हैं, क्या उनमें ममता की तृणमूल कांग्रेस भी है तो वित्त मंत्री ने कहा, मैं ममता बनर्जी से भी समर्थन चाहता हूं, क्योंकि वह मेरी बहन की तरह हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:07 PM
प्रणव की पत्नी ने इसे तकदीर का खेल बताया

नई दिल्ली। बहुत भोलेपन से संभावित राष्ट्रपति की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी ने प्रणव मुजर्खी के उम्मीदवार बनने को बिना कुछ बोले तर्जनी को अपने माथे पर तकदीर की रेखा खींचकर सारी बात कह दी। अपने पति के देश के सर्वोच्च पद की ओर बढ़ने से भावविह्वल नजर आ रहीं श्रीमती मुखर्जी से जब दादा के उम्मीदवार बनने पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई, तो उन्होंने अपनी उंगली से माथे के एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक रेखा खींच दी। उन्होंने कहा, यहां लिखा होगा, तो हो जाएगा। यह पूछने पर कि क्या वह तृणमूल नेता ममता बनर्जी से समर्थन की अपील करेंगी, उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा होगी, तो समर्थन देंगी। मैं कोई अपील नहीं कर रही हूं। क्या यह खुशखबरी मिलने के बाद उनकी दादा से बात हुई, इस सवाल पर उन्होंने कहा, सुबह गऐ थे, रात को बारह बजे घर आएंगे। उनकी प्रतिक्रिया जानने को आतुर सवालों पर मौन साधते हुए उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक मामलों पर दादा से बात नहीं करतीं। कैमरों के सामने उनसे यह रटारटाया सवाल भी किया गया कि उन्हें दादा के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से कैसा लग रहा है, तो श्रीमती मुखर्जी ने भी स्वाभाविक रूप से यही कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। मुखर्जी कैसा खाना पसंद करते हैं, उन्होंने कहा, कुछ भी खाना, जिसमें ज्यादा मसाले या तेल न हों।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:07 PM
प्रणव की उम्मीदवारी पर सपा मुखिया मुलायम की भी मुहर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति पद पर संप्रग की तरफ से घोषित प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को समर्थन देने के बारे में पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर मोहर लगाते हुए यहां कहा कि प्रणव, अनुभवी, योग्य, ईमानदार, और विद्वान व्यक्ति हैं। सपा मुखिया ने प्रणव की उम्मीदवारी पर संवाददाताओं से कहा, प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी के समर्थन देने के संबंध में मेरी राय वहीं है, जो पार्टी महासचिव रामगोपाल की है। प्रणव अनुभवी, योग्य, ईमानदार और विद्वान व्यक्ति है। यह पूछे जाने पर कि यदि तृणमूल कांग्रेस संप्रग से बाहर चली जाती है तो क्या सपा संप्रग सरकार में शामिल हो सकती है, यादव ने इसे बेकार का सवाल बताते हुए सवाल किया, हमें किसने न्यौता दिया है। तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के साथ दो दिन पहले राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम प्रस्तावित करने के बारे में सवाल होने पर यादव ने कहा कि अब उसका कोई अर्थ नहीं रह गया है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:08 PM
गुड़गांव के अस्पताल में पहली बार हुआ बिना चीरे वाल्व प्रत्यारोपण

नई दिल्ली। दिल के बुजुर्ग रोगियों के लिए अच्छी खबर ... गुड़गांव स्थित एक अस्पताल के डॉक्टरों ने 80 साल के एक मरीज का बिना चीरे वाल्व प्रत्यारोपण किया है। भारत में यह अपनी तरह का पहला मामला है। मरीज को वाल्व प्रत्यारोपण की आवश्यकता थी लेकिन दुर्बलता के कारण बड़ी सजर्री संभव नहीं थी। एक छोटे इंजेक्शन के माध्यम से उनमें नया वाल्व प्रत्यारोपित किया गया और सारी प्रक्रिया मुश्किल से एक घंटे चली। मेदांता मेडिसिटी के चिकित्सकों ने दो यूरोपीय डॉक्टरों की मदद से पिछले हफ्ते भारत में पहली बार पूर्ण पर्क्यूटैनियस वाल्व इंमप्लांट (पीवीआई) को अंजाम दिया। मरीज ने इलाज के बाद स्वास्थ्यलाभ किया और उन्हें सजर्री के तीसरे दिन छुट्टी दे दी गई। 12 सदस्यीय मेडिकल टीम की अगुवाई करने वाले डॉ. प्रवीण चंद्रा ने कहा, ह्यह्यअब तक बुजुर्ग लोगों के साथ समस्या थी कि कमजोर फेफड़े और अन्य दुर्बलताओं के कारण उनमें से 60 से 70 फीसदी का आॅपरेशन नहीं हो पाता था। वे अब सिर्फ दवाएं लेंगे, जिससे उनकी जीवन अवधि बढ़ेगी।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:08 PM
कुम्भ मेले में कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु लगायेंगे आस्था की डुबकी

लखनऊ। अगले साल के शुरू में उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद में आयोजित होने वाले आस्था के कुम्भ में श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के साये में आस्था की डुबकी लगायेंगे। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जगमोहन यादव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 55 दिन तक चलने वाले कुम्भ मेले में सुरक्षा के लिये व्यापक बंदोबस्त किये जाएंगे और इसके लिये पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से भी मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे, जिनका तालमेल एक नियंत्रण कक्ष से होगा। ये कैमरे लगाने का मकसद यह है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कानून-व्यवस्था सुचारु रखने तथा संदिग्ध लोगों पर नजर रखने में मदद मिले। यादव ने बताया कि कुम्भ मेले के लिये प्रदेश स्तर पर 50 कम्पनी पीएसी, आठ बाढ राहत कम्पनियां, एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 50 पुलिस उपाधीक्षक, इतने ही निरीक्षक, 550 उप निरीक्षक, 450 मुख्य आरक्षी तथा 5800 आरक्षियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 19 जून को उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी, जिसमें इस पड़ोसी राज्य से कुम्भ मेले के लिये पांच पुलिस उपाधीक्षक, 100 उप निरीक्षक, 50 मुख्य आरक्षी, 200 आरक्षी, पांच यातायात उप निरीक्षक, 50 यातायात आरक्षी तथा 10 कम्पनी पीएसी की मांग की जाएगी। यादव ने बताया कि केन्द्र सरकार से भी केन्द्रीय पुलिस बल की 60 कम्पनी तथा रैपिड एक्शन फोर्स की 10 कम्पनी की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले साल 10 फरवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या को होने वाले मुख्य स्नान पर्व पर कुम्भ मेला क्षेत्र में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। यादव ने बताया कि 15 फरवरी को एक करोड़ 93 लाख, 25 फरवरी को माघी पूणिर्मा पर एक करोड़ 65 लाख, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर एक करोड़ 10 लाख तथा 27 जनवरी को होने वाली पौष पूणिर्मा एवं 10 मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि पर 55-55 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ होने की सम्भावना है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:09 PM
अंतरिक्ष की यात्रा पर आज रवाना होगी चीन की पहली महिला

बीजिंग। चीन में पहली बार कोई महिला कल अंतरिक्ष के लिए रवाना होगी। वायुसेना में पायलट लियू यांग कल अंतरिक्ष की यात्रा पर जा रहे शेनझोउ-9 अंतरिक्षयान के तीन सदस्यीय दल में शामिल होंगी। चीन द्वारा पहली बार मानव सहित अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष में पृथ्वी का चक्कर लगा रहे ह्यतिआंगोंग-1 के साथ जुड़ने के लिए भेजा जा रहा है । कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद आज की उड़ान के लिए चुने जाने के बाद राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लियू यांग ने कहा, जब मैं पायलट थी, आसमान में उड़ती थी । अब मैं एक अंतरिक्ष यात्री हूं, अंतरिक्ष में उड़ूंगी । यह ज्यादा ऊंची और अच्छी उड़ान होगी। उसने कहा, अपना काम खत्म करने के अलावा मैं अंतरिक्ष के बेहतर पर्यावरण का अनुभव लेना चाहती हूं। अंतरिक्ष से धरती और अपने देश की सुन्दरता की तारीफ करना चाहती हूं। लियू के साथ उनके दो पुरुष सहयात्री जिंग हेंगपिंग और लियू वांग ने भी अपनी यात्रा की तैयारी करने से पहले मीडिया को संबोधित किया। तीनों आज शाम गोबी मरूस्थल स्थित प्रक्षेपण केन्द्र से उड़ान भरेंगे। चालक दल के तीनों सदस्य पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्व पायलट हैं। चीन के सत्तारूढ दल कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य तीनों अंतरिक्ष यात्री ह्यजिउकुआन सेटेलाइट लांच सेन्टर से शेनझोउ-9 अंतरिक्षयान से उड़ान भरेंगे। यह देश का पहला मानव सहित ह्यस्पेस डॉकिंग (अंतरिक्ष में पहले से ही धरती का चक्कर लगा रहे अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ना) है। इस अभियान के सफल होने के बाद चीन अमेरिका और रूस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा देश बन जाएगा। पायलट लियू यांग को अंतरिक्ष दल का हिस्सा बनाया गया है। चीन में अंतरिक्ष कार्यक्रम मुख्यालय ने बताया, 33 साल की लियू शेनझोउ-9 के चालक दल का हिस्सा होंगी। लियू के इस मिशन के साथ रवाना होने के साथ चीन अंतरिक्ष में किसी महिला को भेजने वाला तीसरा देश बन जाएगा। इससे पहले रूस और अमेरिका महिला अंतरिक्षयात्री को अंतरिक्ष में भेज चुके हैं। चीन इससे पहले तीन बार मानव सहित अंतरिक्ष यानों का प्रक्षेपण कर चुका है ।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:10 PM
किसी संगठन को गैरकानूनी घोषित करना केन्द्र का अधिकार है

मुंबई। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया कि किसी संगठन को आतंकी और गैरकानूनी घोषित करने का अधिकार केन्द्र सरकार के पास है। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने दक्षिण पंथी संगठन सनातन संस्था की गतिविधियों के मद्देनजर इसे आतंकी संगठन घोषित करने के लिए दायर जनहित याचिका में दाखिल हलफनामे में यह तर्क दिया है। आतंकवाद निरोधक दस्ते का कहना है कि केन्द्र सरकार स्वतंत्र रूप से जांच पड़ताल के आधार पर एकत्र जानकारी के आकलन के आधार पर ही किसी संस्था को को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत आतंकी संगठन घोषित कर सकती है। न्यायमूर्ति डी डी सिन्हा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आतंकवाद निरोधक दस्ते के इस हलफनामे के अवलोकन के बाद सनातन संस्था से जवाब तलब किया है। इस संगठन को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करना है। हलफनामे के साथ ही राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा अप्रैल 2011 में ह्यगोपनीयह्ण टिप्प्णी के साथ गृह मंत्र्।ालय को भेजे गए प्रस्ताव की प्रति भी संलग्न की है। इसमें सूचित किया गया था कि सनातन संस्था के सदस्यों के खिलाफ बम विस्फोट के तीन मामले दर्ज हैं। हलफनामे के अनुसार राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस संगठन के बारे में की गई सिफारिश पर विचार करे और निर्णय करे कि क्या इसे गैरकानूनी संस्था के रूप में प्रतिबंधित किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:10 PM
संकटमोचक प्रणव दा के राष्ट्रपति भवन जाने का रास्ता तैयार

नई दिल्ली। तमाम राजनीतिक उठापटक, अटकलबाजी और सस्पेंस के बाद अंतत: संप्रग ने सरकार के संकटमोचक प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति भवन जाने का रास्ता तैयार कर दिया है । संप्रग घटक तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बावजूद सपा बसपा सहित संप्रग से बाहर के कुछ दलों के समर्थन से मुखर्जी की जीत लगभग पक्की समझी जा रही है । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से मुखर्जी के लिए समर्थन मांगा है। महीनों से चल रही सरगमिर्यों को आज विराम देते हुए सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं की प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हुई और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 77 वर्षीय मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव किया । घटक दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगा दी । तृणमूल बैठक में शामिल नहीं हुई। सोनिया ने कहा कि मुखर्जी का पांच दशक का सार्वजनिक जीवन का प्रतिष्ठित रिकार्ड रहा है । उनकी उम्मीदवारी को लेकर व्यापक सहमति है । संप्रग सभी राजनीतिक दलों और सभी सांसदों एवं विधायकों से अपील करती है कि वे मुखर्जी की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का समर्थन करें। कल तक ए पी जे अब्दुल कलाम का नाम आगे कर तृणमूल के सुर में सुर मिलाने वाले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने यू टर्न मारते हुए मुखर्जी के नाम का समर्थन कर दिया । उन्होंने कहा कि ममता के साथ उन्होंने जो नाम आगे किये थे, वे उनके सुझाव भर थे लेकिन सरकार ने उसे माना नहीं। राष्टñपति पद चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सोनिया का आभार व्यक्त करते हुए प्रणव मुखर्जी ने कहा, मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं पूरी नम्रता से इसे स्वीकारता हूं। उन्होंने कहा कि हमने सभी दलों से समर्थन का आग्रह किया है। इस सवाल पर कि अगला वित्त मंत्री कौन होगा, मुखर्जी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगे ।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:11 PM
पिंकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

कोलकाता। एशियाई खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पिंकी पर आरोप है कि वह पुरुष है। उसे बलात्कार के आरोप के बाद गिरफ्तार किया गया था। पश्चिम रेलवे की यह एथलीट महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम की सदस्य थी। उसे आज उप संभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। अदालत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उसका लिंग सत्यापन परीक्षण करवाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुकांता सिल ने पीटीआई से कहा कि वह परीक्षण के लिये आदेश का इंतजार कर रही थी। प्रमाणिक की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गयी। उसका सरकारी अस्पताल में नये सिरे से लिंग सत्यापन परीक्षण किया जाएगा। मध्यम दूरी की इस पूर्व एथलीट ने 2006 दोहा एशियाई खेलों के बाद संन्यास ले लिया था। उसे कल निजी नर्सिंग होम में किये गये परीक्षण में पुरुष पाया गया। उमा नर्सिंग होम के सुब्रत मुखर्जी ने कहा, हमने जो जांच की उसकी रिपोर्ट के अनुसार प्रमाणिक पुरुष है। प्रमाणिक को उसके बागुयाती स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ रहने वाली एक महिला जो तलाकशुदा और एक बच्चे की मां है, ने शिकायत दर्ज की थी कि प्रमाणिक ने लगातार उसके साथ बलात्कार किया तथा कई महीनों तक उसका उत्पीड़न किया।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:11 PM
पत्रकार के रूप में कैरियर शुरू किया था प्रणव दा ने

नई दिल्ली। संप्रग सरकार के संकटमोचक माने जाने वाले वरिष्ठ कांर्ग्रेसी नेता प्रणव मुखर्जी ने अपने कैरियर की शुरूआत एक पत्रकार के तौर पर की थी। प्रणव दा ने जाने माने बांग्ला प्रकाशन संस्थान देशेर डाक (मातृभूमि की पुकार) के लिए काम किया था । वह बांग्ला साहित्य परिषद के ट्रस्टी और बाद में अखिल भारतीय बंग साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष भी बने। प्रणव ने देश की राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति पर पांच पुस्तकें लिखीं। इनमें मिड टर्म पोल-1969, बियांड सर्वाइवल-एवरीडे डाइमेंशन आफ इंडियन इकोनॉमी, आफ दी ट्रैक, सागा आफ स्ट्रगल एंड सैक्रिफाइस और चैलेंजेज वियांड द नेशन शामिल है। प्रणव के संपादकीय निर्देशन में कांग्रेस का इतिहास प्रकाशित किया गया। वह कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष भी रहे।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:12 PM
झारखंड में मुखिया और जिला परिषद अध्यक्ष भी अविश्वास प्रस्ताव से हटाये जायेंगे

रांची। झारखंड सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया है कि अब पंचायत और नगर निकायों के प्रतिनिधि ग्राम प्रधान, मुखिया, उप मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया जा सकेगा। इसके लिए पंचायत और जिला परिषद संचालन नियमावली को कैबिनेट ने कल मंजूरी दे दी। झारखंड के मंत्रिमंडल सचिव एनएन पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता ने राज्य मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत नियमावली के अनुसार अब इन निर्वाचित पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कुल सदस्यों की तीन चौथाई उपस्थिति अनिवार्य होगी। प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए उपस्थित सदस्यों में से तीन चौथाई की मंजूरी आवश्यक होगी। अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल ने एक अन्य अहम फैसले में कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और उप मंत्री का दर्जा प्राप्त लोगों के वेतन और सुविधाओं में भारी बढोत्तरी की है। इसके तहत मंत्री स्तर का दर्जा पाने वाले का वेतन 3000 रूपये से बढाकर 8000 और आतिथ्य भत्ता 2000 रूपये से बढाकर 10,000 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी प्रकार राज्यमंत्री और उप मंत्री का दर्जा प्राप्त लोगों को 2000 रूपए वेतन और आतिथ्य भता क्रमश: 8000 और 6,000 रूपए मिलेगा। राज्य में बोर्ड निगमों के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्ज प्राप्त है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के विकास सलाहाकर और संसदीय सलाहकार को राज्यमंत्री का दर्जा हासिल है।

Dark Saint Alaick
16-06-2012, 04:15 PM
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में भाजपा आज करेगी फैसला

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने के बाद इस चुनाव के बारे में अपनी रणनीति तय करने के लिए भाजपा कोर ग्रुप की आज शाम यहां बैठक होगी। भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के फैसले को कल रविवार को होने वाली राजग की बैठक में रखा जाएगा। सपा द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम सुझाने और बाद में उससे पीछे हट जाने से सारे समीकरण बदल गए हैं। सपा के साथ संप्रग के घटक दल तृणमूल कांगे्रस की ओर से कलाम का नाम आगे बढाए जाने से भाजपा भी उन्हें समर्थन देने का मन बना रही थी। उधर ऐसे संकेत हैं कि राजग का प्रमुख घटक दल जदयू संभवत: चाहता है कि मुखर्जी के कद को देखते हुए विपक्षी गठबंधन को उनके विरूद्ध उम्मीदवार उतारने की बजाय उनका समर्थन कर देना चाहिए। उसका कहना है कि इसके अलावा विपक्ष के पास अपने उम्मीदवार को जिताने का संख्या बल भी नहीं है। राजग की शुक्रवार को भी बैठक हुई थी लेकिन उसमें किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका था। भाजपा सूत्रों ने मुखर्जी का समर्थन किए जाने के बदले में उपराष्ट्रपति पद विपक्ष को दिए जाने के संबंध में कांग्रेस से कोई समझौता करने की संभावना से इंकार किया है। मुखर्जी की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा किए जाने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अन्य दलों के अलावा भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और अरूण जेटली को फोन करके उनके समर्थन का आग्रह किया था।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 08:55 AM
यमन और सोमालिया में भी अमेरिका के आतंकवादी विरोधी हमले

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस अब यमन और सोमालिया में अलकायदा के खिलाफ अपने आतंकवाद विरोधी अभियान को गुप्त नहीं रख रहा है। उसने पहली बार यह माना है कि वह इन दोनों देशों में घातक हमले कर रहा है। कांग्रेस को सौंपी गई छमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेना यमन और सोमालिया में अलकायदा के सदस्यों और उससे जुड़े हुए लोगों पर सीधा हमला कर रही है। हालांकि इस बात की चर्चा हमेशा से होती रही है , लेकिन अमेरिकी प्रशासन ने कभी इसको स्वीकार नहीं किया था। सैन्य हल्कों में ‘सीधे हमले’ का मतलब घातक या जानलेवा हमले से होता है। रिपोर्ट में ड्रोन या अन्य हथियारों के इस्तेमाल का जिक्र नहीं है। रिपोर्ट में सिर्फ अमेरिकी सेना द्वारा किए जा रहे हमलों का ही जिक्र है, सीआईए द्वारा किए जा रहे हमलों का नहीं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 08:55 AM
अमेरिका में रह सकते हैं प्रतिभाशाली युवा अवैध आव्रजक

वाशिंगटन। चुनावी वर्ष में नीति परिवर्तन के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका में बच्चे के रूप में प्रवेश करने वाले प्रतिभाशाली युवा अवैध आव्रजकों की स्वदेश वापसी रोकी जाएगी और उन्हें कार्य वीजा दिए जाएंगे तथा वे राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं। ओबामा की इस घोषणा की लैटिन नेताओं ने तारीफ की, जबकि रिपब्लिकनों ने रोष जताया और कहा कि यह कदम क्षमा दिए जाने के समान है। ओबामा ने रोज गार्डन में आयोजित व्हाइट हाउस के मीडिया सम्मेलन में कहा कि गृह सुरक्षा विभाग इन युवा लोगों की स्वदेश वापसी की आशंका को खत्म करने के लिए तत्काल और प्रभावी ढंग से कदम उठाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में योग्य व्यक्ति, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा या जन सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं, वे स्वदेश वापसी की कार्यवाही से राहत पाने के लिए अस्थाई आग्रह और काम की अनुमति के लिए आवेदन कर सकेंगे। ओबामा ने कहा कि उनके कार्यकारी आदेश के जरिए किए गए बदलाव आव्रजन नीति को अधिक निष्पक्ष, अधिक सक्षम और अधिक न्याय संगत बनाएंगे। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, हम स्पष्ट करते हैं कि यह कोई क्षमादान नहीं है। यह किसी तरह की छूट नहीं है। यह नागरिकता का रास्ता नहीं है। यह कोई स्थाई निर्धारण नहीं है। यह अस्थाई है, कामचलाऊ व्यवस्था है जो प्रतिभासंपन्न, देशभक्त युवा लोगों को राहत और उम्मीद प्रदान करते हुए हमारे संसाधनों पर हमारा ध्यान केंद्रित करता है। ऐसा करना सही है । संबोधन के दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे बीच में कई बार सवाल जवाब किए। ओबामा ने कहा कि ये युवा लोग हमारे स्कूलों में पढ़ते हैं, वे हमारे पड़ोस में खेलते हैं, वे हमारे बच्चों के मित्र हैं, वे हमारे झंडे के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हैं। वे अपने दिल से और दिमाग से अमेरिकी हैं, सिवाय कागजों को छोड़कर। राष्ट्रपति ने कहा कि इन्हें उनके माता-पिता लेकर आए थे, जब ये बच्चे थे और नौकरी, ड्राइविंग लाइसेंस या कॉलेज छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने तक जिन्हें यह पता नहीं था कि वे कागजों में अमेरिकी नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 08:56 AM
वेबसाइट के संवाददाता ने ओबामा के भाषण को बाधित किया

वाशिंगटन। वाशिंगटन स्थित कंजरवेटिव खबरिया वेबसाइट के एक संवाददाता ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को आव्रजन पर उनके भाषण के दौरान कई बार ‘अभद्र’ तरीके से रोका। वेबसाइट डेली कॉलर के संवाददाता नील मुनरो ने ओबामा के भाषण के बीच में पूछा, आप अमेरिकियों की तुलना में विदेशियों का पक्ष क्यों लेते हैं? ओबामा ने जवाब दिया, माफ कीजिए महाशय, यह वक्त सवाल पूछने का नहीं है। मुनरो ने पूछा, क्या आप सवालों का जवाब देने जा रहे हैं? ओबामा ने कहा कि जब तक बोल रहा हूं तब तक नहीं। वहां मौजूद व्हाइट हाउस के संवाददाताओं सहित कई ने उस पत्रकार के इन शब्दों पर आपत्ति जताई। व्हाइट हाउस के लिए अस्थाई पास धारक मुनरो ने भाषण के दौरान कई बार ओबामा को रोका जिसे व्हाइट हाउस कॉरेसपॉन्डेंट एसोसिएशन कैरेन बोहान ने अभद्र करार दिया। एक और बार बाधा पहुंचाने पर ओबामा ने कहा कि मैंने जिरह करने के लिए नहीं कहा। मैं आपके सवालों का जवाब दे रहा हूं। डेली कॉलर के सह संस्थापक एवं प्रकाशक पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी के मुख्य नीति सलाहकार रहे भारतीय मूल के अमेरिकी नील पटेल हैं। पटेल ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ने बहुत ही विवादास्पद नीति की घोषणा की और इस बारे में कड़े सवालों का जवाब नहीं देना चाहते। नील मुनरो एक वरिष्ठ संवाददाता हैं और राष्ट्रपति के भाषण समापन के दौरान वह सबसे पहले सवाल पूछना चाहते थे। वह किसी भी तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति के भाषण को बाधित नहीं करना चाहते थे।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 08:58 AM
नाटो रसद बहाली पर गिलानी और कयानी के बीच वार्ता

इस्लामाबाद। अमेरिका के साथ सम्बंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा के मामले पर विचारविमर्श के लिए पाकिस्तान के सैन्य और राजनीतिक प्रमुखों के बीच चर्चा हुई है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के साथ-साथ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भी शिरकत की। इंटरनेशनल सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तानी इलाके में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने नाटो सेना के अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस दौरान हुई बातचीत का ब्योरा जनरल कयानी ने राष्ट्रपति की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दिया। नाटो सेना ने पाकिस्तान सरकार को आश्वासन दिया है कि रसद आपूर्ति के दौरान ट्रकों की आवाजाही के कारण कराची से तोकारम के बीच मार्ग को जो नुकसान हुआ है उसको ठीक करा दिया जाएगा और सड़क का दोबारा निर्माण करा दिया जाएगा। राष्ट्रपति जरदारी ने गठबंधन के दूसरे सहयोगी दलों की भी एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में अमेरिका के साथ सम्बंधों को सामान्य बनाने के लिए उपलब्ध प्रस्तावों पर सहयोगियों के विचार जानने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में नाटो सेना के रसद आपूर्ति मार्ग की बहाली पर भी चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 08:58 AM
बेदुइन समुदाय ने अपहृत सिंगापुरी पर्यटक को रिहा किया

काहिरा। मिस्र के सिनाई इलाके में बेदुइन समुदाय द्वारा अपहृत सिंगापुर के एक पर्यटक को कुछ घंटों के बाद रिहा कर दिया गया। पर्यटक को सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया। बेदुइन समुदाय के अपहर्ता अपने एक कबाइली साथी की रिहाई की मांग कर रहे थे जिसे मादक पदार्थ रखने के चलते गिरफ्तार किया गया था। मिस्र की सरकारी समाचार समिति ‘मेना’ ने सिंगापुर के पर्यटक के अपहरण के बाद उसकी रिहाई की पुष्टि की। सुरक्षाबलों द्वारा कबाइली नेताओं से वार्ता के बाद ही यह रिहाई की गई है। बेदुइन समुदाय के कबाइली लोग सिनाई इलाके में रहते हैं जहां मिस्र के आलीशान रिजॉर्ट स्थित हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 08:59 AM
प्रिंस चार्ल्स को सेना में शीर्ष रैंक पर पदोन्नति मिली

लंदन। ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन की तीनों सैन्य सेवाओं के शीर्ष रैंक पर पदोन्नत कर दिया गया। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स को एडमिरल आॅफ द फ्लीट का फील्ड मार्शल एवं रॉयल एयरफोर्स का मार्शल नियुक्त किया। बकिंघम पैलेस का हवाला देते हुए बीबीसी ने कहा कि प्रिंस वेल्स की नियुक्तियां महारानी के जन्मदिन सम्मान से जुड़ा हुआ नहीं है। रॉयल परिवार के दो अन्य सदस्य के पास भी सेना का पांच सितारा दर्जा हासिल है। चार्ल्स के दोनों बेटे हेलीकाप्टर के पायलट हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 08:59 AM
म्यांमा में अब तक 50 की मौत

यंगून। पश्चिमी म्यांमा में साम्प्रदायिक झड़पों में अब तक 50 लोग मारे जा चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। सरकारी मीडिया ने बताया कि देश में दंगों के कारण 30 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। सरकारी मुखपत्र न्यू लाइट आॅफ म्यांमा के अनुसार, 28 मई से 14 जून तक रखिने राज्य में 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 54 लोग घायल हो चुके हैंं। इस क्षेत्र में स्थानीय बौद्ध और मुस्लिम रोहिंग्या समुदाय के लोगों के बीच हिंसा हुई हैं। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि नए आंकड़ों में तीन जून को 10 मुसलमानों के मारे जाने की संख्या को शामिल किया गया है या नहीं। एक महिला के साथ बलात्कार और हत्या के बाद बदले की कार्रवाई के तौर पर 10 मुसलमानों को पीट-पीट कर मार डाला गया था। रखिने क्षेत्र में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 08:59 AM
मशहूर शायर चरन शरण नाज का निधन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में उर्दू के मशहूर शायर चरन शरण नाज का शनिवार को उनके आवास सिटी स्टेशन के पास निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील के मानिकपुर गांव में पैदा हुए चरन शरण जौनपुर जिले के रानीपुर में माध्यमिक कालेज के प्रधानाचार्य थे। उन्होंनें 1975 में अवकाश ग्रहण किया। मानिकपुरी उर्दू अदब के जाने माने शायर रहे। उन्होंने एक दर्जन से अधिक किताबें लिखीं जिसमें रहबर आजम, मादरे ऐना और नवापत शौक को पुरस्कार भी मिला है। वह देश में आयोजित होने वाले राष्टñीय स्तर के मुशायरों में जाते थे और अपनी शायरी से मंत्रमुग्ध कर लेते थे। प्रधानाचार्य पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद मानिकपुरी जौनपुर शहर में सिटी स्टेशन के पास अपने पुत्र दयाल शरण के साथ रहते थे। उनका अन्तिम संस्कार यहां गोमती नदी के रामघाट पर पूरे नागरिक सम्मान के साथ किया गया।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:00 AM
राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही राष्ट्रपति पद की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई। आगामी 19 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र आज से दाखिल हो सकेंगे। अधिसूचना के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जून है। नामांकन पत्रों की जांच दो जुलाई को होगी और इसे वापस लेने की अंतिम तिथि चार जुलाई होगी। यदि आवश्यक हुआ तो राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 19 जुलाई को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 22 जुलाई को मतगणना होगी। मौजूदा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने एक अन्य अधिसूचना के जरिए राज्यसभा के महासचिव वी. के. अग्निहोत्री को राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संयुक्त सचिव एस. के. गांगुली और दीपक गोयल को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मंडल करता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघशासित क्षेत्र पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। राज्यसभा, लोकसभा या विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य निर्वाचन मंडल में शामिल होने की अर्हता नहीं रखते, इसलिए वे चुनाव में शामिल नहीं हो सकते। निर्वाचन मंडल में सदस्यों की संख्या 4896 है। कुल 776 सदस्य संसद के और दिल्ली एवं पुडुचेरी सहित राज्यों की विधानसभाओं के 4120 सदस्य इसमें हैं। मतों का कुल मूल्य दस लाख 98 हजार 882 है, जिसमें से विधायकों के मतों का मूल्य पांच लाख 49 हजार 474 और सांसदों के मतों का मूल्य पांच लाख 49 हजार 408 है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:09 AM
पहले दिन दो उम्मीदवारों ने किए नामांकन दाखिल

नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन दो उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे। इनमें एक दिल्ली के नांगलोई इलाके के ओमप्रकाश अग्रवाल हैं, जबकि दूसरे ग्वालियर, लश्कर इलाके के आनंद सिंह कुशवाह हैं। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार इन दोनों उम्मीदवारों ने अपने मतदाता पत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति तथा 15-15 हजार रुपए की जमानत राशि जमा की। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 50 प्रस्तावकों तथा 50 समर्थकों की आवश्यकता होती है, पर इन दोनों उम्मीदवारों में से किसी ने प्रस्तावकों या समर्थकों के नाम नहीं दिए है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद कोई भी व्यक्ति प्रात: 11 बजे से तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। राज्यसभा के महासचिव वी.के. अग्निहोत्री को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। दो उम्मीदवार शनिवार को उनके कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने आए। राष्टñपति पद के उम्मीदवार का कोई भी सांसद और विधानसभा का सदस्य प्रस्तावक या समर्थक हो सकता है। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी 24 जून को वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 25 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जून है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अभी तक न तो अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और न ही उसने मुखर्जी का समर्थन करने का फैसला किया है। पिछली बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रतिभा पाटील कांग्रेस की उम्मीदवार थीं, जबकि भैरोसिंह शेखावत भाजपा के प्रत्याशी थे। इस बार देखना है कि भाजपा अपना कोई प्रत्याशी खड़ा करती है या नहीं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:10 AM
उमर ने मुखर्जी की उम्मीदवारी का स्वागत किया

श्रीनगर। प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने का स्वागत करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्र्ी उमर अब्दुल्ला ने आज उम्मीद जताई कि पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय करेंगे और ‘तुच्छ राजनीति’ का शिकार नहीं बनेंगे। उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रणव दा को बधाई। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह एक उत्तम राष्ट्रपति बनेंगे। मैं नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन देने वादा कर प्रसन्न हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि यही उपयुक्त होगा कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम खेली जा रही तुच्छ राजनीति का शिकार नहीं बनेंगे। मुझे उम्मीद है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रूख पर आश्चर्य जताते हुए उमर ने कहा कि राष्ट्रपति के लिए एक बंगाली का विरोध करने के बारे में ममता पृथ्वी पर क्या स्पष्टीकरण देंगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:10 AM
प्रणव की बेटी उन्हें प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहती हैं

नई दिल्ली। प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कहा कि वह अपने पिता को प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति बनना देखना पसंद करती हैं, क्योंकि इससे उन्हें उनकी नई भूमिका में कुछ आराम मिलेगा। अपने पिता के कंधों पर फिलहाल संप्रग सरकार की विभिन्न जिम्मेदारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए, यह प्रधानमंत्री बनने से कहीं बहुत ज्यादा अच्छा है, क्योंकि आशा है कि उन्हें कुछ आराम मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हां, बतौर बेटी, मैं उन्हें राष्ट्रपति के रूप में पसंद करूंगी।’ उनसे पूछा गया था कि क्या वह अपने पिता को प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति के रूप में पसंद करेंगी। राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव के संप्रग के उम्मीदवार बनने पर शर्मिष्ठा ने कहा कि स्पष्टत: यह खुशी का क्षण है। हम वाकई में खुश हैं और बहुत गौरवान्वित हैं। यह (राष्ट्रपति का पद) उन्हें पेश किया गया है और हमें वाकई में गर्व है। मैं मानती हूं कि वह इसके हकदार हैं। प्रणव की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। यह उनके ललाट पर लिखा है, यह होगा। हालांकि उनका कहना था कि घर में राजनीति पर चर्चा नहीं होती। जब उनसे पूछा गया कि वित्त मंत्री खाने में क्या पसंद करते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘बंगाली खाना, लेकिन उसमें तेल और मसाले नहीं हों।’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:11 AM
कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग हैं ममता, कहा-खेल तो अभी शुरू ही हुआ है

कोलकाता। कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग के प्रणव मुखर्जी को अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद अलग-थलग पड़ने से बेफिक्र तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी पार्टी ए पी जे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग है और टिप्पणी की कि ‘खेल तो अभी शुरू ही हुआ है।’ ममता ने यहां राज्य सचिवालय में कहा, ‘हम कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग हैं। वह सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। हमने पहले जो घोषणा की थी, हम उससे अपना रुख नहीं बदल रहे।’ उन्होंने कहा कि वह भारत में उच्च कद के व्यक्ति हैं और देश एवं विदेश में अति सम्मानित हैं। मैंने कभी किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सोचती हैं कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उन्हें धोखा दिया, उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं ऐसा नहीं कह सकती। वह वरिष्ठ नेता हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि सपा के रुख में आए परिवर्तन और आज के घटनाक्रम से क्या वह निराश हैं, उन्होंने कहा, ‘मैंने सुबह जो कुछ कहा, उस पर अब भी कायम हूं। मैं उससे नहीं हटी। शेष मैं कल बोलूंगी, क्योंकि चीजें तो अभी शुरू ही हुई हैं। अब बहुत सारी बातें होगी। इंतजार कीजिए।’ मुलायम के रुख बदलने के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में ममता ने कहा, ‘मैं कह चुकी हूं। मैं उससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। अपने जीवन में मैं जो कहती हंू, वही मैं करती भी हूं और यदि कोई सोचता है कि खेल खत्म हो गया, तो यह ऐसा नहीं है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह संप्रग छोड़ देंगी, उन्होंने तपाक से कहा, ‘यह संवाददाता सम्मेलन नहीं है।’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:11 AM
प्रणव को समर्थन के एवज में नहीं किया कोई सौदा: मुलायम

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर दो दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लामबंदी करते दिखने के बाद अचानक पलटे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि संप्रग के प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए उन्होंने कोई सौदा नहीं किया है। यादव ने यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में संवाददाताओं द्वारा इस सम्बंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि डील तो दलाल करते हैं। सपा दलालों के खिलाफ है। कोई डील नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी अनुभवी, योग्य और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले नेता हैं, इसीलिए सपा ने उन्हें समर्थन दिया है। यादव ने कहा कि राष्ट्रपति किसी दल का नहीं होता, वह तो देश का होता है। यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे मुल्क का मामला है। सपा प्रमुख ने केन्द्र की संप्रग सरकार में शामिल होने का आमंत्रण मिलने की स्थिति में पार्टी के संभावित रुख के बारे में पूछे जाने पर दो टूक कहा कि सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नई दिल्ली में मुलाकात करके राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम प्रस्तावित किया था। हालांकि बाद में अचानक सपा प्रमुख ने अपने रुख से पलटते हुए राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:12 AM
समर्थन प्रणव को कांग्रेस या संप्रग को नहीं-मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को दिये समर्थन के बदले किसी समझौते से इन्कार करते हुये आज कहा कि यह समर्थन कांग्रेस या संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को नहीं है। यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सपा का समर्थन मुखर्जी को है। कांग्रेस या संप्रग को नहीं। पार्टी ने मुखर्जी को समर्थन इसलिये दिया क्योंकि वह योग्य प्रत्याशी हैं। मुखर्जी को समर्थन देने के लिये किसी समझौते से इन्कार करते हुये कहा कि पार्टी नैतिकता की राजनीति करती है डील की नहीं और समर्थन भी योग्यता के आधार पर ही दिया गया है। यादव ने इस बात से इन्कार किया कि पार्टी ने मुखर्जी की उम्मीदवारी का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पद के लिये पूर्व राष्टñपति एपीजे अब्दुल कलाम, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम सुझाये थे लेकिन मुखर्जी का विरोध नहीं किया था। उन्होंने कल ही मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी कल ही मुखर्जी को अपना बिना शर्त समर्थन दिया था।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:13 AM
सोमनाथ प्रणव के आम सहमति से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के पक्ष में

कोलकाता। पूर्व लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने आज कहा कि यदि प्रणव मुखर्जी आम सहमति से राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं, तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को खुद के पूर्व राष्ट्रपति होने के दर्जे पर विचार करते हुए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। चटर्जी ने लंदन से एक बंगाली टीवी चैनल को बताया, ‘यदि प्रणव मुखर्जी आमराय से निर्वाचित होते हैं तो मुझे खुशी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रणव मुखर्जी को एक संदेश भेजकर बधाई दी है लेकिन मैं नहीं जानता कि यह उनके संज्ञान में आएगा या नहीं।’ राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी की दौड़ में कलाम के शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि वह किसके उम्मीदवार होंगे, लेकिन मुझे लगता है कि पूर्व राष्ट्रपति को अपनी स्थिति पर विचार करते हुए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि आदर्श तो यह है कि राजनीतिक दलों द्वारा किसी को राष्ट्रपति पद पर आमंत्रित करना चाहिए लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं होता है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा कुछ दिन पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम का जिक्र किए जाने के बारे में पूछे जाने पर चटर्जी ने कहा, ‘क्या ऐसी स्थिति में मुझे अभी लंदन में होना चाहिए?’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:13 AM
राष्ट्रपति चुनाव पर राजग के फैसले को मानेगा अकाली दल : बादल

चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में राजग की ओर से लिये गये किसी भी फैसले का पालन करेगी। बादल ने कहा कि राजग के घटक दल के तौर पर उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में गठबंधन द्वारा लिये गये किसी भी फैसले का समर्थन करेगी। बादल ने यहां एक वक्तव्य में कहा, ‘पंजाब में अकाली दल-भाजपा न केवल राजनीतिक सामंजस्य रखते हैं, बल्कि सामाजिक समावेश, शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और पंजाबी एकता के प्रति समान रुझान रखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सभी मुद्दों पर गठबंधन के सहयोगी दलों में पूरी तरह सहमति है।’ प्रदेश के निकाय चुनावों में पदों को लेकर भाजपा से गलतफहमियां होने की खबरों को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कहीं भी कोई संदेह नहीं है और सहयोगी दलों के बीच प्रत्येक मुद्दे को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से निपटाया जाएगा।’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:15 AM
कांग्रेस को ममता के अंतत: प्रणव का समर्थन करने की आस

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए ए पी जे अब्दुल कलाम के लिए तृणमूल के अभियान के बावजूद कांग्रेस ने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है कि तृणमूल कांग्रेस अंतत: संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करेगी। कांग्रेस यह भी संकेत दे रही है कि राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के विद्रोह के पश्चात उसकी अपनी पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा इस दल से नाता तोड़ने की मांग के बावजूद वह ममता बनर्जी की पार्टी के संप्रग में बने रहने के पक्ष में है। कांग्रेस का मत है कि मुखर्जी के पक्ष में उनके गृह राज्य बंगाल में जैसे जैसे समर्थन बढता जाएगा बनर्जी के लिए राज्य से राष्ट्रपति पद के लिए अब तक के सबसे पहले उम्मीदवार के लिए विरोध करना मुश्किल हो जाएगा। यह उम्मीद केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की इस टिप्पणी के मद्देनजर अहम है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी संप्रग के अन्य सहयोगियों की तरह राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को स्वीकार लेंगी । केन्द्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ लोग उम्मीदवार सुझाते हैं। उसके बाद आम सहमति से जो भी फैसला होता है, हर कोई उसे स्वीकार करताहै । ममता बहुत वरिष्ठ नेता हैं और हमें उम्मीद है कि उन्हें भी यह स्वीकार्य होगा। यदि हर कोई सहमत होता है और पूरा गठबंधन सहमत है तो मुझे लगता है कि वह भी सहमत होंगी।’’ कांग्रेस आलाकमान भी इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस और तृणमूल के बीच खींचतान को ज्यादा महत्व नहीं दे रहा और वह सरकार से हटने की प्रदेश इकाई मांग को मुहर लगाने के मूड में नहीं है। पश्चिम बंगाल में एक तृणमूल मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस राज्य के ममता बनर्जी मंत्रिमंडल को छोड़ने के लिए स्वतंत्र है। उनका टिप्पणी तब आयी जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने ममता के संप्रग के उम्मीदवार को खारिज करने के बाद राज्य सरकार से कांग्रेस के मंत्रियों के हटने की धमकी दी। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इस घटना को कोई तवज्जो नहीं दी और पश्चिम बंगाल सरकार से हटने के लिए कांग्रेस की ओर से पहला कदम उठाने या तृणमूल को संप्रग से हटने के लिए बाध्य करने की संभावना से इनकार किया। इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आपने गौर किया होगा कि कांग्रेस का नाम आधिकारिक रूप से बतौर उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने (ममता बनर्जी ने) कांग्रेस पर हमला करने से परहेज किया। आपने यह भी देखा कि प्रणव ने ममता को अपनी बहन कहकर संबोधित किया और उनसे अपने पक्ष में मतदान की अपील की। चीजें हल कर ली जाएंगी।’’ एक अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता ने अलग से कहा, ‘‘यदि ममता स्वयं अलग रास्ता नहीं अख्तियार करती तो कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं करेगी कि संप्रग की नौका हिचकोले खाने लगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक नये नाम सुझाने की बात है तो सभी गठबंधन भागीदार तब तक सुझाव देने को स्वतंत्र हैं, जब तक सामूहिक निर्णय नहीं ले लिया जाता। उन्होंने सुझाव दिया जिसे संप्रग ने स्वीकार नहीं किया और उसने सामूहिक रूप से प्रणव मुखर्जी को उम्मीदवार घोषित किया।’’ कांग्रेस का एक वर्ग महसूस करता है कि पश्चिम बंगाल में ममता की राजनीति के लिए यह बेहतर होगा कि वह प्रणव मुखर्जी का समर्थन करें क्योंकि वह राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का यदि बहिष्कार करती हैं तो उनके खिलाफ एक गलत संदेश जाएगा और एक गलत परंपरा कायम होगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:16 AM
मतदान होने की स्थिति में आसानी से जीत जाएंगे प्रणव : बंसल

चंडीगढ। कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होने की स्थिति में प्रणव मुखर्जी आसानी से जीत जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सपा, बसपा सहित अन्य दलों से समर्थन प्राप्त करने के बाद हमें प्रणवजी के लिए अन्य से और समर्थन मिलने की उम्मीद है ... हम केवल अपील कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि वह (ममता बनर्जी) भी अब अपना समर्थन दे देंगी। प्रणव ने भी ममता से यह कहते हुए समर्थन की अपील की है कि वह उनकी बहन जैसी हैं।’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मतदान होने की स्थिति में प्रणव ‘आसानी से जीत जाएंगे’। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन अभी हम यह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि मतदान होगा।’’ ममता बनर्जी की ओर से गठबंधन सहयोगी को नजरअंदाज करके पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को सार्वजनिक रूप से अपनी पसंद बताये जाने के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने कहा, ‘उम्मीदवार की घोषणा से पहले वह अपना विचार व्यक्त करने की हकदार थीं। मुखर्जी की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद हम उनसे उन्हें समर्थन करने का अनुरोध करेंगे ... हो सकता है कि वह (प्रणव को समर्थन करने को लेकर) पुनर्विचार करें।’ बंसल ने उन प्रश्नों पर कोई ध्यान नहीं दिया कि क्या कांग्रेस हाल के घटनाक्रम के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस से किनारा कर लेगी। उन्होंने कहा, ‘जो उन्होंने पहले कहा था वह उनका दृष्टिकोण था ... सभी (अन्य सहयोगी दल) प्रणव की पसंद का लेकर एकमत थे।’ उन्होंने ममता की ओर से कलाम का नाम प्रस्तावित किये जाने पर कहा, ‘कलाम से भी पूछा जाना चाहिए कि क्या वह चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह कलाम पर है कि वह यह चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं।’ चंडीगढ से सांसद बंसल ने पी ए संगमा पर कहा, ‘‘वह राकांपा नेता शरद पवार ही थे, जिन्होंने सोनिया (गांधी) जी से प्रणव के नाम को बिना किसी देरी के मंजूरी देने को कहा था ... यदि वह इसके बावजूद चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो ठीक है।’ उन्होंने कहा कि मुखर्जी उंचे कद के नेता हैं जिनका तमाम तरह की पार्टियां सम्मान करती हैं। बंसल ने कहा कि भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने हाल में उनके (प्रणव) की ओर इशारा करते हुए कहा था कि संसद जल्द ही एक अत्यंत सक्षम नेता खो सकता है, क्योंकि वह जल्द ही राष्ट्रपति पद पर आसीन हो सकते हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:18 AM
राष्ट्रपति चुनाव पर ममता से उचित फैसले की उम्मीद : पवार

मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने विश्वास जताया कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी के मुद्दे पर उचित निर्णय लेंगी। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहली बार पश्चिम बंगाल से कोई राष्ट्रपति बनने जा रहा है। मुझे भरोसा है कि वह उचित फैसला करेंगी। वह हमेशा बंगाल के गौरव की बात करती हैं। उन्हें उसी के मुताबिक फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रणव आराम से राष्ट्रपति चुनाव जीत जाएंगे। पवार ने पुणे में एनडीटीवी से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने प्रणव मुखर्जी के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए निजी तौर पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत की है। यह कवायद एक महीने से जारी है। मुझे खुशी है कि सपा और बसपा समेत सभी ने साथ दिया।’’ मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने की संभावना में क्या सरकार के संकटमोचक के तौर पर पवार की जिम्मेदारियां बढने की उम्मीद है, इस पर राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘ उनके हाथ भरे हुए हैं और उनकी प्राथमिकता रहेगी कि अर्थव्यवस्था के सुधार में खेती का अच्छा योगदान सुनिश्चित करे।’’ राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीए संगमा की उम्मीदवारी के सवाल पर पवार ने कहा, ‘‘हम 21 जून को बैठक कर बातचीत करेंगे। हम संगमा को चुनाव नहीं लड़ने के लिए मनाएंगे। वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमारी बात सुनेंगे।’’ पवार ने मध्यावधि चुनाव की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि संप्रग..2 अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:19 AM
संगमा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी वापस ले लेंगे : पवार को उम्मीद

पुणे। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह अपनी पार्टी के सहयोगी पी ए संगमा से अनुरोध करेंगे कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले लें। उन्होंने उम्मीद जतायी कि संगमा पार्टी के रूख का पालन करेंगे। संगमा की उम्मीदवारी के बारे में राकांपा के रूख के बार में पूछने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वह अपनी उम्मीदवारी वापस लेंगे और पार्टी के अनुरोध को सुनेंगे। वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।’’ पवार ने कहा कि संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति का चुनाव ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांगे्रस के सहयोग के बिना भी आराम से जीत जायेंगे। बहरहाल उन्होंने उम्मीद जतायी कि ममता मुखर्जी का सहयोग करेंगी, ताकि इस शीर्ष पद पर उनकी जीत हो सके। ऐसा होने पर पश्चिम बंगाल राज्य का सम्मान बढेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यदि तृणमूल बाहर भी रहती है तो मुलायम सिंह यादव नीत सपा संप्रग उम्मीदवार का समर्थन करेगी। बसपा और कुछ अन्य छोटी पार्टियां भी मुखर्जी का समर्थन करेंगी। जादुई आंकड़े तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।’’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:22 AM
उद्योगपतियों, बैंकरों ने प्रणव को बधाई दी

मुंबई। उद्योगपतियों और बैंक प्रमुखों ने यहां वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) द्वारा अगले राष्ट्रपति के लिये अपना उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी। वित्तीय क्षेत्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में बैंकिंग और कार्पोरेट जगत की कई प्रमुख हस्तियां प्रणव मुखर्जी को माला पहनाने के लिए कतारबद्ध खड़े रहे .. ऐसा दृश्य आमतौर पर दक्षिण भारत में होने वाली राजनैतिक रैलियों में नजर आता है। इन रैलियों में नेताओं के बड़े बड़े कटआउट और आदमकद मालायें पहनाईं जातीं हैं। एलआईसी के अध्यक्ष डी के मेहरोत्रा, बैंक आफ बड़ौदा के अध्यक्ष एम डी माल्या, कार्पोरेशन बैंक प्रमुख अजय कुमार प्रणव मुखर्जी को शुभकामनाएं देने वालों में शामिल थे। ऐसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार एन धूत ने कहा, ‘माननीय वित्त मंत्री, ओह, माफ कीजिए भारत के भावी राष्ट्रपति, समय निकालकर यहां आने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं।’ हालांकि, मुखर्जी पर उनकी तारीफ का कोई असर नहीं हुआ। उनका भाषण आज के मुख्य एजेंडे -वित्तीय समावेश और देश और विश्व को प्रभावित कर रही वृहत्-आर्थिक चिंताओं पर केंद्रित रहा। इस बीच नयी दिल्ली में भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) अध्यक्ष एम रफीक अहमद ने संगठन की तरफ से शुभकामनायें देते हुये कहा कि निर्यातक मुखर्जी को राष्ट्रपति के महत्वपूर्ण पद पर देखने को आतुर हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘मुखर्जी को प्रमुख मंत्रालयों में काम का व्यापक अनुभव है। वाणिज्य, वित्त और विदेश मंत्रालय में उनके काम के अनुभव को देखते हुये वह दूरदर्शी व्यक्ति बन गये हैं। प्रणव दा जैसा कि हम उन्हें आम तौर पर कहते हैं, ने निर्यात में उल्लेखनीय योगदान किया जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 300 अरब डालर के रिकार्ड स्तर को पार कर गया।’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:23 AM
तृणमूल सरकार के मंत्री ने कहा, साथ छोड़ने के लिए स्वतंत्र है कांग्रेस

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने कहा कि सहयोगी कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नीत सरकार का साथ छोड़ने के लिए स्वतंत्र है। संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रणव मुखर्जी के नाम पर ममता बनर्जी द्वारा समर्थन नहीं दिये जाने के बाद पश्चिम बंगाल प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने राज्य सरकार से कांग्रेस मंत्रियों को हटाने की धमकी दी थी। प्रदेश के मंत्री फिरहद हाकिम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कांग्रेस चाहे तो सरकार से हटने के लिए स्वतंत्र है।’ उन्होंने हावड़ा में एक सभा से इतर कहा, ‘इस तरह की बात प्रदेश कांग्रेस के ऐसे नेता कर रहे हैं जिन्हें मंत्री पद नहीं मिला। कांग्रेस के मंत्री ऐसी बातें नहीं कर रहे।’ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी ने कल कहा था कि सहयोगी दल क्या फैसला लेना चाहता है यह उस पर निर्भर करता है लेकिन तृणमूल कांग्रेस उन्हें नहीं हटाएगी क्योंकि वह गठबंधन धर्म में भरोसा करती है। विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के उपनेता और राज्य के वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि इस मुद्दे का राज्य सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:24 AM
कलाम लाखों लोगों लोगों की पहली पसंद : ममता
तृणमूल प्रमुख ने फेसबुक पर की टिप्पणी, आनलाइन अभियान किया शुरू

कोलकाता। एपीजे अब्दुल कलाम के लिए आनलाइन अभियान शुरू करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए उनकी पसंद लाखों भारतीयों की पसंद है। ममता ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, मैंने उन लाखों लोगों को आवाज दी है, जो चाहते हैं कि राष्ट्रपति कैसा हो। अपने रुख में नरमी लाने से इन्कार करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी छोटी पार्टी है। हमारी पार्टी बड़ी नहीं है और न ही उसके पास दूसरों के समान संसाधन हैं। हम सच्चाई और विश्वास के सहारे चलते हैं। मैं अपने पूरे जीवन में सिद्धांतों पर कायम रही। मैंने जो रुख अपनाया है, उस पर कायम हूं। लोकतंत्र में लोगों के सर्वोच्च होने का उल्लेख करते हुए ममता ने लोगों से कलाम का समर्थन करने के लिए सार्वजनिक ज्ञापन तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आपकी आवाज सुनी जानी चाहिए। मैं लोगों की इच्छा का सम्मान करूंगी। मिसाइल मैन को भारत का विशिष्ट पुत्र बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाम हमेशा से क्षुद्र राजनीति से ऊपर रहे। वह सच्चाई के पक्षधर, ज्ञान के सागर और निष्पक्ष से काम करने वाले व्यक्ति हैं, जो क्षुद्र राजनीति से ऊपर हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे हमारे देश का प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहता है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह के साथ हाथ मिलाकर कलाम के नाम का प्रस्ताव किया था। हालांकि बाद में सपा प्रमुख ने प्रणव मुखर्जी का समर्थन कर दिया। कांग्रेस नीत संप्रग की ओर से प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने से अलग-थलग पड़ने के बावजूद ममता ने कल रात कलाम की उम्मीदवारी के नाम पर अडिग रहते हुए कहा कि खेल अभी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा था कि हम कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग हैं। वह उपयुक्त प्रत्याशी हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:26 AM
जद-यू नेता ने की दादा की जोरदार वकालत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी पर राजग में समर्थन बढ़ रहा है। विपक्षी गठजोड़ के एक वर्ग का कहना है कि इस समय मुकाबला करने से विपक्ष को केवल शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ेगा। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के प्रमुख घटक जद-यू के सूत्रों ने बताया कि पार्टी मुखर्जी के नाम पर आम सहमति की पक्षधर रहेगी। पार्टी महसूस करती है कि चुनावी मुकाबले से बचा जाना चाहिए, क्योंकि इससे शर्मिन्दगी ही हासिल होगी। न तो पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने चुनाव लड़ने की सहमति दी है और न ही राजग के पास संख्या बल है। नरेश गुजराल सहित शिरोमणि अकाली दल के नेताओं से शनिवार को मुलाकात करने वाले जद-यू प्रमुख शरद यादव ने कहा कि राजग की रविवार की बैठक के बाद इस मामले में सामूहिक फैसला किया जाएगा। गुजराल ने भी कलाम का नाम राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल करने के प्रयासों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आप कलाम का नाम बार-बार क्यों ले रहे हैं, जबकि कलाम ने कभी नहीं कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे। यह पूछने पर कि क्या अकाली दल कलाम की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा गुजराल ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह के सवाल का जवाब तभी देगी जब कलाम कहें कि वह चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं जद-यू नेता शिवानंद तिवारी ने ‘सम्मानित नेता को सम्मानजनक विदाई’ देने की जोरदार वकालत की। तिवारी ने कहा कि यह उनका निजी विचार है कि प्रणव मुखर्जी जैसे वरिष्ठ एवं सम्मानित नेता, जो (सक्रिय राजनीति से) संन्यास लेने जा रहे हैं, उन्हें सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मुखर्जी राष्ट्रपति का चुनाव जीतेंगे, क्योंकि मुलायम एवं मायावती संप्रग उम्मीदवार के तौर पर उनका समर्थन कर रहे हैं। बहरहाल उन्होंने कहा कि राजग की बैठक में निर्णय लिए जाने की जरूरत है, जहां हम अपना विचार रखेंगे। जद-यू राजग में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और बिहार में वह भाजपा के साथ सत्ता में है। सूत्रों ने बताया कि अकाली दल चाहता है कि राजग प्रणव को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन करे और बदले में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाए।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:27 AM
राकांपा की संगमा को चेतावनी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अडे पी. ए. संगमा को स्पष्ट चेतावनी देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को उनसे कहा कि वे मुकाबले से बाहर हों, क्योंकि पार्टी ने प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी के समर्थन देने का फैसला किया है। केन्द्रीय मंत्री एवं राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि संगमा को राकांपा का समर्थन नहीं है। हम चाहते हैं कि वह न लड़ें। मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी के निर्देश की अवहेलना करेंगे। यह पूछने पर कि क्या वह संगमा के खिलाफ कार्रवाई का संकेत कर रहे हैं, पटेल ने कहा कि कार्रवाई करने वाला मैं कोई नहीं हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि किसी को भी पार्टी के निर्देश का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। पटेल ने एनडीटीवी से कहा कि पार्टी का इस मामले में निर्देश है कि प्रणव को बिना शर्त समर्थन दिया जाए।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:27 AM
जायसवाल को ममता के समर्थन की उम्मीद

कानपुर। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताते हुए केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मुखर्जी को अपना समर्थन देंगी। उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि राष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार को समर्थन देने के मामले में समाजवादी पार्टी या किसी अन्य दल से किसी तरह का कोई सौदा या समझौता किया गया है। कानपुर के सांसद जायसवाल ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि ममता भी राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी को अपना समर्थन देंगी, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस संप्रग का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रणव मुखर्जी देश के वरिष्ठ नेता हैं और भारतीय राजनीति का उन्हें अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में उनके नाम पर शायद ही किसी को कोई एतराज होना चाहिए। उन्होंने यूपीए की तरफ से प्रणव को राष्ट्रपति पद का सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया। राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए समाजवादी पार्टी या अन्य किसी पार्टी से कोई सौदा या समझौता होने की बात से साफ इन्कार करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां स्वेच्छा से प्रणव की उम्मीदवारी का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने की राह में अब कोई रुकावट नहीं आएगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:27 AM
कलाम को नहीं लड़ना चाहिए चुनाव : उमर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि प्रणव मुखर्जी का जीतना लगभग तय है। उमर ने यहां कहा कि कलाम एक सफल राष्ट्रपति रहे हैं और राष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने लोगों का दिल जीता है। ऐसे समय में जब उनके जीतने के आसार लगभग शून्य हैं तो उनका चुनाव लड़ना उन्हें शोभा नहीं देता। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री और यूपीए के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को जिस तरह समर्थन मिल रहा है, उनकी जीत तय है। उमर ने कल अपने ट्वीट संदेश में प्रणव को उनकी उम्मीदवारी के ऐलान पर बधाई दी और उम्मीद जताई थी कि वह अच्छे राष्ट्रपति सिद्ध होंगे। उमर ने पहले ही यूपीए उम्मीदवार के लिए अपनी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन जता दिया है। पार्टी के पास पांच सांसद और 28 विधायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को भी प्रणव मुखर्जी को समर्थन देना चाहि, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं। उमर ने कहा कि मैं ममता बनर्जी को सलाह देने वाला कोई नहीं होता कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, पर उन्हें गठबंधन का हिस्सा होने के चलते यूपीए उम्मीदवार को समर्थन देना चाहिए।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:28 AM
बीजद अपने रुख पर कायम, संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन

भुवनेश्वर। राकांपा नेता पी.ए. संगमा के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर जोर देने के बीच ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद ने शनिवार को कहा कि संगमा का समर्थन करने के पार्टी के फैसले में कोई बदलाव नहीं है। पार्टी के संसदीय दल के नेता अर्जुन सेठी ने यहां मुख्यमंत्री निवास पर दो घंटे तक चली बैठक के बाद कहा किअभी तक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हमारे फैसले में कोई बदलाव नहीं है। बीजद आदिवासी नेता संगमा को समर्थन देने के अपने निर्णय पर कायम है। हम संगमा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने कल दिल्ली में प्रणव मुखर्जी का नाम संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित होने के बाद यहां बैठक कर बातचीत की। बीजद उपाध्यक्ष और प्रदेश के वित्त मंत्री प्रफुल्ल घडाई ने कहा कि पार्टी ने आदिवासी नेता संगमा के कद को ध्यान में रखते हुए इस शीर्ष पद के लिए उनका नाम रखा है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:28 AM
ममता से समर्थन मांगने में प्रणव को कोई ऐतराज नहीं

मुंबई। संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संकेत दिए हैं कि उन्हें देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन मांगने में कोई ऐतराज नहीं है। एसोचैम के एक समारोह से इतर मुखर्जी ने कहा कि कल मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि मैं सभी सम्बंधित पक्षों से सहयोग मांगूंगा। संप्रग द्वारा मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी अलग-थलग पड़ गई हैं। प्रणव मुखर्जी ने कल कहा था कि मेरे पांच दशक लंबे राजनीतिक कॅरियर में मुझे मेरी पार्टी सहयोगियों के साथ सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और नेताओं का स्नेह, प्यार और भरोसा मिला है। मैं उनका अत्यंत आभारी हूं। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी मेरी बहन जैसी हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:29 AM
प्रणव के लिए भगवान जगन्नाथ की पूजा की पुरी के पुजारियों ने

भुवनेश्वर। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रणव मुखर्जी के नाम की घोषणा के साथ ही पुरी में मंदिर के पुजारियों ने उनके लिए पूजा की। मुखर्जी के पारिवारिक पुजारी रामकृष्ण दासमहापात्र उर्फ राजेश दैतापति ने कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनावों में प्रणव की जीत के लिए भगवान की विशेष पूजा की गई है। दैतापति ने बताया कि प्रणव मुखर्जी और उनके परिजन 12वीं सदी के मंदिर में पूजा करने के लिए पुरी आते रहे हैं। पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में मिरिटी के लोगों ने भी दैतापति परिवार के माध्यम से पुरी मंदिर में अपनी पूजा कराई। दैतापति ने कहा कि मुखर्जी सात साल पहले मंदिर आए थे। वह कोलकाता और दिल्ली में मुखर्जी से मिलने जाते रहे हैं। मुखर्जी से हाल ही में हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए पुजारी ने कहा कि उन्होंने तीन महीने पहले उन्हें भगवान की पोशाक भेंट की थी। भगवान की पोशाक की पूजा करने वालों को समृद्धि मिलती है। प्रणव बाबू को निश्चित तौर पर इसकी प्राप्ति होगी। दैतापति ने कहा कि पुजारियों के तौर पर अपने यजमानों की समृद्धि की कामना करना हमारी जिम्मेदारी है। यदि हमारे एक यजमान भारत के राष्ट्रपति बनते हैं तो किसी पुजारी के लिए निश्चित तौर पर यह गर्व की बात है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:30 AM
मुसलमान लड़की से शादी करने पर युवक की हत्या

नागरकोइल (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के नागरकोइल जिले के इदालकुडी इलाके में एक मुसलमान लड़की के भाई और उसके साथियों ने 24 साल के एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यहां के रहने वाले ट्रक चालक रमेश ने इदालकुड़ी की लड़की से कुछ महीने पहले शादी की थी, जबकि लड़की के परिवार के लोग इसके खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि 14 जून को दो लोगों ने रमेश के वाहन को रोका उसे और इदालकुडी ले गए, जहां उसकी पत्नी के भाई सहित सात लोगों ने उस पर लोहे की सरिया से हमला किया। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति ने चोट के चलते कल अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर फैलते ही कुछ इलाके में लोगों के समूह ने पथराव किया, जबकि कुछ लोगों ने हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन के लिए यातायात बाधित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों समूहों को तितर बितर कर दिया। प्रभावित इलाके में 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इदालकुडी और इलानगदाई इलाके में दुकानें बंद रहीं। उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक पांच अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है। स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:30 AM
नोबेल भाषण के दौरान सूची ने संघर्ष जारी रखने का एलान किया

ओस्लो। म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सूची ने नोबेल पुरस्कार से संबंधित पारंपरिक संबोधन में अपना लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रखने का एलान किया। सैन्य शासन के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज बुलंद करने वाली सूची ने राष्ट्रीय सुलह के लिए काम करने की बात की, हालांकि उन्होंने कहा कि म्यामां में शेष राजनीतिक बंदियों को रिहा करना होगा। उन्हें वर्ष 1991 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था। सूची ने कहा, ‘मेरी पार्टी, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी और मैं राष्ट्रीय सुलह की प्रक्रिया में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि म्यामां में हुए हालिया बदलाव को लेकर वे आशावान हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:30 AM
सीबीआई ने येदियुरप्पा के बेटों, दामाद से पूछताछ की

बेंगलूर। सीबीआई ने आज अवैध खनन के मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटों और दामाद से पूछताछ की। सीबीआई के सूत्रों ने बताया, ‘येदियुरप्पा के सांसद बेटे बीवाई राघवेंद्र और दूसरे बेटे बीवाई विजेंद्र के अलावा दामाद आरएन सोहन कुमार से सीबीआई ने तीन घंटे तक पूछताछ की।’ सूत्रों ने कहा कि तीनों सीबीआई द्वारा दिये गये अलग अलग समय पर पहुंचे और उनसे अलग अलग पूछताछ की गयी। हालांकि पूछताछ पूरी होने के बाद वे तीनों वहां से एक साथ निकले। तीनों से येदियुरप्पा के परिवार द्वारा संचालित प्रेरणा ट्रस्ट को कथित तौर एक खनन कंपनी से मिले 20 करोड़ रुपये के चंदे के सिलसिले में 30 से ज्यादा सवाल पूछे गये। सीबीआई अदालत ने 13 जून को येदियुरप्पा, उनके बेटों और दामाद द्वारा उक्त मामले में दर्ज अग्रिम जमानत अर्जियों को खारिज कर दिया। राज्य उच्च न्यायालय उनके अग्रिम जमानत आवेदनों पर सुनवाई कर रहा है। सीबीआई ने पिछले महीने येदियुरप्पा तथ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:31 AM
फरीदाबाद में अपहरण कर बलात्कार के दो मामले

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि राहुल कालोनी निवासी भगमल, कुलदीप व काका ने मिलकर उसकी 15 वर्षीय बेटी का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया व उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं एसजीएम नगर निवासी एक 20 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि रजत सोलंकी व गौरव ने उसका अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने दोनों मुकदमें दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:31 AM
महिला कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया, दुष्कर्म का आरोप लगाया

सीतामढी। बिहार के सीतामढी जिले में डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडल कारागार में एक महिला विचाराधीन कैदी ने आज कथित तौर पर किरासन तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेल अधीक्षक उमेश प्रसाद सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक महिला कैदी ने आज किरासन तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन साथी कैदियों ने उसे बचा लिया। उन्होंने बताया कि कैदी की पहचान शिवानी के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर नक्सली है। झुलसी हुई कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सिंह ने कैदी के आरोपों से इन्कार किया है। उन्होंने इस प्रकार के आरोपों को मनगढंत करार दिया। इस मामले की जांच चल रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:31 AM
आरबीआई ब्याज दर 0.25 फीसद कम कर सकता है: बार्कलेज

नई दिल्ली। आर्थिक वृद्धि कम होने के बीच रिजर्व बैंक सोमवार को मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में अल्पकालित रिण दो में 0.25 फीसद की कमी कर सकता है। रपट में कहा गया, ‘हम अब आरबीआई द्वारा ब्याज दरों और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं ... हम अब उम्मीद करते हैं कि अगले सप्ताह भारत 25 आधार अंक की कमी करेगा और आने वाले महीने में 75 आधार अंक की कटौती करेगा।’ एक आधार अंक 0.01 फीसद के बराबर होता है। आरबीआई सोमवार को 2012-13 की मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा जारी करेगा। बार्कलेज ने कहा कि आरबीआई के पास आर्थिक गतिविधि को सहायता प्रदान करने की गुंजाइश है क्योंकि औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर कम है। औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सिर्फ 0.1 फीसद रही। इस बीच थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति खाद्य एवं ईंधन की उंची कीमत के कारण मई में बढकर 7.55 फीसद हो गई। बार्क्लेज ने कहा, ‘राजकोषीय बदहाली और जटिल होते राजनैतिक हालात के कारण सरकार की ओर से वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए सहायता देने की संभावनाएं प्रभावित हो रही है।’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:32 AM
सोने में निवेश रोकने की जरुरत : प्रणव

मुंबई। सोने में बढते निवेश से चिंतित वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि लोगों को बाजार में उपलब्ध वित्त साधनों में निवेश के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। पिछले वित्त वर्ष में भारत में हुए 60-62 अरब डालर के सोना आयात का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि लोग इस उम्मीद में सोने में निवेश करे रहे हैं कि उनके निवेश का मूल्य बढेगा। जी. टेलीविजन के एक पुरस्कार समारोह में उन्होंने कहा, ‘सोने की आयात मात्रा इस बात का संकेत देती है कि लोग सोने में इस उम्मीद में निवेश कर रहे हैं कि इसका मूल्य बढेगा।’ प्रणव ने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षित उच्च मध्यम वर्ग को बचत प्रकिया से उपर उठकर संपत्ति सृजन को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा, ‘वित्त और अन्य विश्लेषकों व इस क्षेत्र के अन्य विशेषज्ञों से निवेदन है कि वे यह सुनिश्चित करें कि हम बाजार में भरोसा पैदा कर सकें, वित्तीय शिक्षा का प्रसार कर सकें और निवेश की खूबी का प्रसार हो सके।’ मंत्री ने कहा कि सरकार भारत को निवेश अनुकूल गंतव्य बनाने और विश्व का प्रमुख वित्तीय केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आर्थिक मामलों के बारे में मंत्री ने कहा, ‘देश के सामने सबसे महत्वपूर्ण चुनौती आठ से नौ फीसद की सालाना वृद्धि दर को प्राप्त करना और बाद में इसे बरकरार रखना है।’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:33 AM
जमानत के लिए नकदी देने के मामले में सेवानिवृत्त न्यायाधीश गिरफ्तार

हैदराबाद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जमानत के लिए नकदी देने के मामले में सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश टीवी चलपति राव को और निलंबित सीबीआई न्यायाधीश टी पत्ताभिराम राव के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले एसीबी के अधिकारियों ने हैदराबाद में पट्टाभिराम राव और चलपति राव के आवासों पर, गुंटूर जिले के चिलाकलुरिपेट में चलपति के रिश्तेदार पी श्रीनिवास राव तथा यहां वरिष्ठ वकील ई उमा महेश्वर राव के आवासों पर छापे मारे। सूत्रों ने कहा कि एसीबी के अधिकारियों ने सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश टीवी चलपति राव और निलंबित विशेष सीबीआई न्यायाधीश टी पट्टाभिराम राव के बेटे रविचंद्र को गिरफ्तार करने से पहले उनसे पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि उनके आवासों पर छापों के दौरान कुछ दस्तावेज जब्त किये गये। दोनों को एसीबी के प्रमुख विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। एसीबी ने पट्टाभिराम राव और सात अन्य लोगों के खिलाफ जमानत के बदले नकदी के घोटाले में भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। पट्टाभिराम ने पिछले महीने ओबुलापुरम खनन कंपनी घोटाले के मुख्य आरोपी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी को कथित तौर पर रिश्वत लेकर सशर्त जमानत दी थी। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने पट्टाभिराम के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच उन्हें निलंबित कर दिया। सूत्रों ने कहा कि एसीबी के एक दल ने रिश्वतखोरी के मामले में रेड्डी के भाई सोमशेखर की भूमिका होने के आरोपों पर गुंटूर में भी तलाशी की।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:33 AM
कर्नाटक के मंत्री पर लगा हमले का आरोप, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

बगालकोट। कर्नाटक पुलिस ने एक किसान पर हमले के आरोप में राज्य के उद्योग मंत्री मुरूगेश निरानी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों समेत तीन अन्य के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के अनुसार यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर मंटूर गांव में मंत्री के काफिले में शिवानंद तिमसानी की कार आ गयी जिससे निरानी नाराज हो गये। उसके बाद निरानी एवं उनके सहयोगियों की तिमसानी से कहासुनी हुई और उन लोगों ने कथित रूप से उसे पीटा। तिमसानी ने बाद में मुढोल थाने में शिकायत की और बाद में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। थाने में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और उसने कथित हमले के सिलसिले में निरानी और अन्य की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय पुलिस के अनुसार निरानी और तिमसानी परिवारों में पहले से दुश्मनी थी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:34 AM
ताजमहल में शाहजहां का 357 वां उर्स शुरू

आगरा। ताजमहल में शाहजहां का 357वां उर्स शनिवार को शुरू हो गया। इस तीन दिवसीय उर्स का शुभारंभ खुद्दामे . रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिर उद्दीन ताहिर ने गुलाब जल और केवड़ा जल के गुस्ल के साथ किया। ताहिर ने कहा कि रविवार को दोपहर दो बजे के बाद और सोमवार को पूरे दिन ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस दौरान तीनों दिन शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्र इबादत के लिए खुली रहेगीं । ताज के संरक्षण सहायक मुनज्जर अली के अनुसार आयोजन के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:37 AM
साइना लगातार चौथे इंडोनेशियाई ओपन फाइनल में

नई दिल्ली। दो बार की चैम्पियन साइना नेहवाल जकार्ता में कोरिया की जि हुन सुंग को सीधे सेटों में पराजित कर लगातार चौथी बार इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई। दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने लगातार 2009 और 2010 में खिताब जीते थे । वह पिछले साल ही खिताब हासिल नहीं कर पायी थी। उन्हें महिला एकल के सेमीफाइनल में कोरिया की गैर वरीय हुन सुंग को हराने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उसे 50 मिनट में 22.20, 21.18 से चित कर दिया। अब आज फाइनल में साइना की भिड़ंत चौथी वरीय चीन की जुएरूई लि से होगी जिसने दूसरे सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और हमवतन यिहान वांग को पराजित किया । साइना के लिये तीसरे इंडोनेशियाई खिताब की राह इतनी आसान नहीं होगी क्योंकि लि के खिलाफ उनका रिकार्ड इतना अच्छा नहीं है । ली ने पिछली पांच भिड़ंत में साइना को चार बार शिकस्त दी थी जबकि यह भारतीय केवल एक बार ही जीत दर्ज कर पायी है । भारत के लिये दिन हालांकि मिश्रित परिणाम वाला रहा क्योंकि इससे पहले ओलंपिक खेलों की भारतीय टीम के बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप सेमीफाइनल की बाधा पार करने में असफल रहे और टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:37 AM
अभिषेक वर्मा और उनकी पत्नी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को उद्योगपति अभिषेक वर्मा और उनकी पत्नी की न्यायिक हिरासत 21 जून तक बढ़ा दी। अभिषेक वर्मा को स्विट्जरलैंड की एक कंपनी से धनराशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कथित रूप से कम्पनी को उस काली सूची से बाहर रखने के नाम पर धनराशि ली थी, जिसकी प्रक्रिया भारत सरकार ने शुरू की थी। वर्मा और उनकी नवविवाहित रोमालियाई पत्नी एंसिया नियास्कू को विशेष सीबीआई न्यायाधीश तलवंत सिंह के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। सीबीआई ने कहा कि उनकी उन ई-मेल और अन्य दस्तावेज से आमना-सामना कराना है जो उन्हें जांच के दौरान मिले थे। न्ययाधीश ने कहा कि दोनों आरोपियों को 21 जून तक सीबीआई की हिरासत में भेजा जाता है।

sombirnaamdev
17-06-2012, 09:38 AM
ममता से समर्थन मांगने में प्रणव को कोई ऐतराज नहीं

मुंबई। संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संकेत दिए हैं कि उन्हें देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन मांगने में कोई ऐतराज नहीं है। एसोचैम के एक समारोह से इतर मुखर्जी ने कहा कि कल मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि मैं सभी सम्बंधित पक्षों से सहयोग मांगूंगा। संप्रग द्वारा मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी अलग-थलग पड़ गई हैं। प्रणव मुखर्जी ने कल कहा था कि मेरे पांच दशक लंबे राजनीतिक कॅरियर में मुझे मेरी पार्टी सहयोगियों के साथ सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और नेताओं का स्नेह, प्यार और भरोसा मिला है। मैं उनका अत्यंत आभारी हूं। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी मेरी बहन जैसी हैं।

kursi ke liye sala kuvh bhi karega , asli ladai kursi hai

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:43 AM
अंतरिक्ष के लिए उड़ी चीन की पहली महिला, अंतरिक्षयान का सफल प्रक्षेपण

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17264&stc=1&d=1339908151

बीजिंग। चीन की पायलट लियू यांग शेनझोउ-9 अंतरिक्षयान से दो पुरुष सहयात्रियों के साथ अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गईं। अंतरिक्ष जाने वाली वह चीन की पहली महिला अंतरिक्षयात्री हैं। चीन द्वारा पहली बार मानव सहित अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष में पृथ्वी का चक्कर लगा रहे स्टेशन ‘तिआंगोंग-1’ के साथ जुड़ने के लिए भेजा गया है। शेनझोउ-9 अंतरिक्षयान जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेन्टर’ से प्रक्षेपित किया गया। यह प्रक्षेपण केंद्र गांसू प्रांत में है। प्रक्षेपण के कुछ बाद यह उम्मीद के मुताबिक कक्षा में स्थापित हो गया। कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के बाद उड़ान के लिए चुने जाने के बाद राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लियू यांग ने कहा था, जब मैं पायलट थी, आसमान में उड़ती थी। अब मैं अंतरिक्ष यात्री हूं, अंतरिक्ष में उड़ूंगी। यह ज्यादा ऊंची और अच्छी उड़ान होगी। लियू के साथ उनके दो पुरुष सहयात्री जिंग हेंगपिंग और लियू वांग भी इस मिशन पर रवाना हुए हैं। इस अभियान के सफल होने के बाद चीन अमेरिका और रूस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा देश बन जाएगा। लियू के रवाना होने के साथ ही चीन अंतरिक्ष में किसी महिला को भेजने वाला तीसरा देश बन गया है। इससे पहले रूस और अमेरिका महिला को अंतरिक्ष में भेज चुके हैं। चीन इससे पहले तीन बार मानव सहित अंतरिक्ष यानों का प्रक्षेपण कर चुका है। पहला प्रक्षेपण 2003 में किया गया था और इसके बाद 2005 एवं 2008 में भी किया गया।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:44 AM
अश्लील चुटकुले छापने वाली पत्रिका पर गुजरात के स्कूलों में प्रतिबंध

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने कहा कि उसने राज्य के 35 हजार सरकारी स्कूलों में एक पत्रिका की आपूर्ति के लिए एक प्रकाशन फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस पत्रिका में कथित तौर पर अश्लील चुटकुले छापे गए। गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री रमन वोरा ने बताया कि राज्य के प्रत्येक स्कूल में वितरित की गई ‘पजल मैगजीन’ के मई 2012 अंक में चार पृष्ठों पर केवल अश्लील चुटकुले छापे गए थे। यह पत्रिका सर्व शिक्षा अभियान के तहत वितरित की गई थी। सरकार ने प्रकाशन फर्म को इस बात के लिए भी नोटिस दिया है कि उसने राज्य सरकार की मंजूरी के बिना पत्रिका को वितरित किया।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:44 AM
वृद्धों के खिलाफ उत्पीड़न बढ़ना दुभाग्यपूर्ण : न्यायमूर्ति लोकुर

हैदराबाद। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर ने वृद्धों के खिलाफ उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए जोर देकर कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता के साथ निपटा जाए। न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा कि यद्यपि वृद्धों के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं फिर भी समाज एक या दूसरे कारण की वजह से उन्हें अनदेखा कर देता है। वह यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित अपनी तरह के पहली वरिष्ठ नागरिक लोक अदालत खंडपीठ के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:47 AM
आतंकवाद निरोधक अभियानों पर पुरस्कारों से संबंधित जानकारी देने से इन्कार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियानों को लेकर पुलिसकर्मियों को मिले पुरस्कारों तथा प्रोन्नतियों के बारे में सूचना की मांग करने वाले एक आरटीआई आवेदन को राज्य सरकार ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि ऐसा खुलासा राज्य के हित के लिए ‘खतरा’ हो सकता है। मानवाधिकार संगठन जम्मू एवं कश्मीर कोएलिएश आफ सिविल सोसायटी (जेकेसीसीएस) ने यहां जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 1989 से लेकर 2012 के बीच आतंकवाद निरोधक अभियानों को लेकर राज्य के पुलिसकर्मियों को मिले पुरस्कार और प्रोन्नतियों से संबंधित सूचना जम्मू कश्मीर आरटीआई अधिनियम 2009 की धारा आठ लगाते हुए देने से इन्कार कर दिया गया। जेकेसीसीएस ने इस सूचना के लिए 26 अप्रैल को गृह विभाग को आवेदन दिया था।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:48 AM
महिला का बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में गुरूद्वारे का सेवादार गिरफ्तार

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में एक गुरूद्वारे के सेवादार को एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने तथा उसका बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत की थी कि आरोपी तड़के उसके कमरे में घुस गया, उसने उसके कपड़े फाड़ दिए तथा उसका बलात्कार करने का प्रयास किया। महिला ने पठानकोट जेल में अपने विचाराधीन कैदी बेटे से मिलने के बाद गुरूद्वारा में रातभर ठहरने का फैसला किया था। जब यह महिला चिल्लाई, तब दूसरे कमरों से श्रद्धालु दौड़कर आए और उन्होंने उसे बचाया।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:48 AM
नैना देवी आनंदपुर साहिब रोपवे परियोजना शीघ्र होगी पूरी

शिमला। पंजाब और हिमाचल प्रदेश ने बहुत समय से लंबित श्रीनैनादेवी-आनंदपुर साहिब रोपवे परियोजना को यथाशीघ्र पूरा करने का फैसला किया। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिवों-राकेश सिंह और सुदीप्त रॉय की बैठक में यह निर्णय किया गया। सौ करोड़ रुपए की यह परियोजना करीब तीन दशक से अटकी हैं। दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों ने परियोजना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, क्योंकि यह परियोजना हिंदुओं और सिखों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। दोनों ने फैसला किया कि 13 जुलाई को चंडीगढ़ में होने वाली उत्तर क्षेत्र अंतर-राज्य परिषद की बैठक में इस परियोजना के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:49 AM
भाजपा नेता की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले के पिलखुवा क्षेत्र में तीन सप्ताह पूर्व हुई भाजपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर चतर सिंह की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल व कारतूस और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार यादव ने बताया कि 22 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पशु चिकित्सालय पर भाजपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर चतर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें सात बदमाश शामिल थे। बुधवार की शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्याकांड का एक आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इरफान पुत्र गुल मोहम्मद निवासी धौलड़ी थाना जानी मेरठ बताया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा कारतूस व चार मोबाइल बरामद किए हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:49 AM
जेपीएससी में भ्रष्टाचार हुए है तो जांच होगी ही : शिव बसंत

रांची। झारखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष शिव बसंत ने दो टूक स्वीकार किया है कि आयोग में पूर्व भ्रष्टाचार हुए है तो जांच होगी ही। झारखंड उच्च न्यायायल के जेपीएससी की अबतक हुई सभी परीक्षाओं की जांच के आदेश के संबंध में पूछे जाने पर बसंत ने कहा कि सीबीआई जांच से जेपीएससी की छवि पर असर नही पड़ेगा। गलत हुआ है, तो जांच होगी ही। इसमें कुछ भी गलत नही है। उल्टे सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जिससे लोगों का विश्वास वापस जेपीएससी में कायम करने में मदद मिलेगी। यह पूछे जाने पर कि आयोग के नए अध्यक्ष के तौर पर उसकी छवि सुधारने के लिए क्या कदम उन्होंने उठाए हैं, बसंत ने कहा कि हाल ही कई परीक्षाओं का सफल आयोजन किया गया है और कहीं कोई विवाद नही हुआ। इसमें मेडिकल अफसर नियुक्ति परीक्षा और चतुर्थ सिविल सेवा परीक्षा शामिल है। यदि इसी तरह आयोग काम करता रहे, तो उसकी छवि खुद ब खुद सुधर जाएगी। दूसरी तरफ इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने वाली महिला नाजिया तबस्मुम ने कहा कि जेपीएससी द्वारा शुरु से प्रशासनिक सेवा परीक्षा में धांधली की जाती रही है। पिछले कई साल से वह जेपीएससी की धांधली क खिलाफ लड़ रही है। नाजिया ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि कानून जीतेगा ओर भ्रष्टाचारियों को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उन्होंने निगरानी को पुख्ता सबूत उपलब्ध कराए थे। झारखंड उच्च न्यायालय के कल दिए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे एक बार फिर से साबित हो गया कि न्यायपालिका ही इस देश में भ्रष्टाचार को मिटा सकती है। इस मामले में मुख्य जनहित याचिकाकर्ता बुद्धदेव उरांव के वकील राजीव कुमार ने कहा कि न्यायालय ने जेपीएससी के बनने के बाद से अब तक की सभी परीक्षाओं की जांच के आदेश देकर उन सभी छात्रों और अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया है, जिनके साथ नाइंसाफी हुई थी। उन्होंने कहा कि जेपीएससी द्वारा आयोजित दर्जन भर नियुक्ति परीक्षाओं में हेराफेरी कर अपने लोगों को लाभान्वित करने क आरोप में पूर्व जेपीएससी अध्यक्ष डॉ. दिलीप प्रसाद तथा सदस्य गोपाल प्रसाद, सदस्य शांति देवी और सचिव एलिस उषा रानी जेल में हैं।

sombirnaamdev
17-06-2012, 09:54 AM
अश्लील चुटकुले छापने वाली पत्रिका पर गुजरात के स्कूलों में प्रतिबंध

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने कहा कि उसने राज्य के 35 हजार सरकारी स्कूलों में एक पत्रिका की आपूर्ति के लिए एक प्रकाशन फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस पत्रिका में कथित तौर पर अश्लील चुटकुले छापे गए। गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री रमन वोरा ने बताया कि राज्य के प्रत्येक स्कूल में वितरित की गई ‘पजल मैगजीन’ के मई 2012 अंक में चार पृष्ठों पर केवल अश्लील चुटकुले छापे गए थे। यह पत्रिका सर्व शिक्षा अभियान के तहत वितरित की गई थी। सरकार ने प्रकाशन फर्म को इस बात के लिए भी नोटिस दिया है कि उसने राज्य सरकार की मंजूरी के बिना पत्रिका को वितरित किया।
ye hamare desh ka durbhagya hai ki ab hamare desh mein sanskaron ki padhai jagah sex education ne le li hai !

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:54 AM
रुपये में घटबढ चिंता का विषय-प्रणव

मुंबई। अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में हाल में आई गिरावट और उतार चढाव पर चिंता व्यक्त करते हुये वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि देश के निर्यात बाजार का तुरंत विस्तार करने की आवश्यकता है। वित्त मंत्री ने यहां भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की सालाना आम सभा को संबोधित करते हुये कहा, ‘रुपये की घटबढ अभी भी चिंता का विषय है। चालू खाते के घाटे और निर्यात वृद्धि में सुस्ती को देखते हुये हमें अपने निर्यात बाजारों और निर्यात होने वाले उत्पादों के विस्तार और विविधीकरण की तुरंत आवश्यकता है।’ हालांकि, इस दौरान वित्त मंत्री ने कच्चे तेल के दाम में आ रही गिरावट जैसे सकारात्मक घटनाक्रम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इससे देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल के उंचे दाम के चलते पिछले वित्त वर्ष में व्यापार घाटा 190 अरब डालर रहा था। देश का तेल आयात पिछले वित्त वर्ष में 155.6 अरब डालर तक पहुंच गया था जबकि सोने का आयात 66.1 अरब डालर तक पहुंच गया। सुस्त आर्थिक वृद्धि को लेकर सरकार की आलोचनाओं का जवाब देते हुये मुखर्जी ने कहा वैश्विक परिदृष्य अनुकूल नहीं है इसमें किसी तरह का सामंजस्य बिठाना मुश्किल हो रहा है। यूरोक्षेत्र की घटनायें अभी भी चिंताजनक बनी हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘हर कोई यूनान के कल होने वाले चुनाव के परिणाम पर नजर टिकाये हुये है कि इसमें सुधारवादी दल को बहुमत हासिल होता है अथवा नहीं।’ रिजर्व बैंक की सोमवार को घोषित होने वाली मध्य तिमाही समीक्षा के बारे में मुखर्जी नें कहा, ‘मौद्रिक नीति तैयार करते समय रिजर्व बैंक को अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखना चाहिये। चालू खाते में बढता घाटा, सुस्त पड़ती आर्थिक वृद्धि और राजकोषीय घाटे की स्थिति को देखना चाहिये। रिजर्व बैंक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय नियामक है और वह सही समय पर सही निर्णय लेगा।’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 09:57 AM
नोबल शांति पुरस्कार ने मेरे अलगाव को खत्म किया : सू की

ओस्लो ! म्यामां की विपक्ष की नेता आंग सान सू की ने कहा कि नजरबंद रहने के दौरान नोबल शांति पुरस्कार मिलने से अलग थलग रहने संबंधी उनकी भावना खत्म हुई और इससे यह सुनिश्चित हुआ कि विश्व समुदाय सैन्य नियंत्रित देश में लोकतंत्र की मांग करेगा। सू की ने नोबेल पुरस्कार से संबंधित पारंपरिक संबोधन में अपना लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रखने का एलान किया। इस बहुप्रतिक्षित भाषण के दौरान नार्वे के राजा हेराल्ड, रानी सोन्जा और 600 गणमान्य लोग मौजूद थे। सैन्य शासन के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज बुलंद करने वाली सू की ने राष्ट्रीय सुलह के लिए काम करने की बात की, हालांकि उन्होंने कहा कि म्यामां में शेष राजनीतिक बंदियों को रिहा करना होगा। उन्हें वर्ष 1991 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था। सू की ने कहा, मेरी पार्टी, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी और मैं राष्ट्रीय सुलह की प्रक्रिया में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि म्यामां में हुए हालिया बदलाव को लेकर वे आशावान हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:00 AM
कोसीकलां में व्यापारियों को नामजद किए जाने के विरोध में बंद रहे मथुरा के बाजार

मथुरा ! कोसीकलां दंगा प्रकरण में कथित रुप से निर्दोष व्यापारियों को नामजद किए जाने से खफा मथुरा के सभी व्यापार मंडलों ने विरोधस्वरूप कल जिले के बाजार बंद रखे। इस मामले में अब तक लिखाए गए 22 मुकदमों में जहां प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री व उनके एमएलसी भाई को नामजद किया गया है, वहीं 200 -300 व्यापारियों व अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमें दर्ज किये गये हैं। दिन के कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दिये जाने के बाद भी बाजार बंद पड़े हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी, बंदी जारी रहेगी। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गयी है। उसका फैसला जानने के बाद ही आगे का रुख तय किया जाएगा। विदित हो कि एक जून को कोसीकलां कस्बे में एक जग पानी लेने पर हुए विवाद में दो संप्रदायों में दंगा भड़क गया था, जिसमें चार लोगों की हत्या कर दी गई थी तथा अनेक घायल हुए थे। इस दंगे में करोड़ों रुपए की संपत्ति आग के हवाले कर दी गयी थी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:01 AM
सम्मान हासिल करने के लिये विपक्षी का सम्मान करो : सहवाग

झज्जर (हरियाणा)। स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि एक खिलाड़ी तभी सम्मान हासिल कर सकता है, जब वह विपक्षी का सम्मान करना शुरू कर दे। सहवाग ने ‘सहवाग अंतरराष्ट्रीय स्कूल’ द्वारा आयोजित तीन हफ्ते के शिविर के दौरान 500 में से 60 प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का चयन किया। उन्होंने क्रिकेटरों से कहा, ‘सम्मान हासिल करने के लिये विपक्षी का सम्मान करो।’ उन्होंने कहा, ‘इनमें से कुछ बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं। मैंने उन्हें क्रिकेट पर कुछ सलाह दी है।’

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:02 AM
‘मोटू पतलू’ कॉमिक्स अब आएगा टीवी धारावाहिक के रूप में

नई दिल्ली। ‘मोटू पतलू’ कॉमिक्स की कहानियां अब एनीमेटेड टीवी सीरीज के रूप में नजर आएंगी । कंप्यूटर एनीमेशन और डिजिटल विजुअल इफेक्ट्स कंपनी ‘माया डिजिटल स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड’ ने ‘लोटपोट कॉमिक्स’ के साथ करार किया है, जिसने 40 साल पहले कॉमिक्स सीरीज शुरू की थी। ‘माया डिजिटल स्टूडियोज’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केतन मेहता ने कहा कि माया में हम बेहतरीन भारतीय एनीमेशन तत्व को बढ़ावा देना चाहते हैं और इसलिए हमने चरित्रों के 3डी एनीमेशन के लिए लोटपोट कॉमिक्स से सपंर्क किया। ‘द एडवेंचर्स आॅफ मोटू पतलू’ शीर्षक वाला यह धारावाहिक दो मित्रों के कुछ अनुभवों को प्रदर्शित करेगा, जो हास्यास्पद स्थितियों में घिर जाते हैं। लोटपोट कॉमिक्स के संपादक एवं प्रकाशक पी.के. बजाज ने कहा कि मोटू पतलू के लिए बेहतरीन डिजिटल पार्टनर ढूंढना चुनौती भरा काम था। यही कारण है कि लोटपोट कॉमिक्स को डिजिटल बनाने में इतना वक्त लगा, लेकिन अब मैं अत्यंत प्रसन्न हूं कि माया डिजिटल स्टूडियोज ने चुनौतीपूर्ण काम को अपने हाथों में लिया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:02 AM
लालू की सभा के दौरान पिस्तौल लेकर पहुंचा सरपंच, पुलिस ने हिरासत में लिया

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की एक सभा के दौरान गोलियों से भरा पिस्तौल लेकर पहुंचे एक सरपंच को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि जहानाबाद में उटा मध्यविद्यालय में शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की सभा के दौरान काको प्रखंड की दमुआ ग्राम पंचायत के सरपंच संजय सिंह को दो कारतूस भरी एक पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का कहना है कि उसकी पिस्तौल लाइसेंसी है और आत्मरक्षार्थ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। सिंह के घर से पिस्तौल के लाइसेंस की प्रति मंगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक सेवानिवृत्त कांस्टेबल है। लालू प्रसाद राज्य में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और नीतीश सरकार के कथित भ्रष्टाचार को लेकर बेतिया से जनजागरण यात्रा पर निकले हैं। अपनी सभा के दौरान लालू ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:03 AM
डीडी से ‘रिश्वत’ भेजी, नगर निकाय अधिकारी सकते में

विरूद्धनगर। जन्म प्रमाण पत्र मिलने में देरी से परेशान एक व्यक्ति के दिमाग में एक अनोखा विचार आया और उसने यहां स्थानीय संस्था को सौ रूपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भेजा। व्यक्ति के इस कदम से हैरान नगर निकाय अधिकारियों ने अपनी भूल सुधारते हुए उसका दस्तावेज घर पर ही भिजवा दिया। इस डीडी के साथ एक पत्र भी था, जिसमें डीडी को रिश्वत बताया गया था। नगर निकाय आयुक्त सरमाकणि ने तुरंत कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों से आवेदक का जन्म प्रमाणपत्र घर पर ही भिजवाने के लिए कहा। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में नगर निकाय प्रशासनिक विभाग ने एक आधिकारिक जांच के आदेश दिए हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:04 AM
बाक्स आफिस पर ‘राउडी राठौर’ की सफलता से सीक्वेल की चर्चाएं तेज

मुंबई। बाक्स आफिस पर धूम मचा रही अक्षय कुमार अभिनीत ‘राउडी राठौर’ के निर्माता इस एक्शन फिल्म का सीक्वेल बना सकते हैं। अक्षय के ‘राउडी’ अवतार को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया है और बाक्स आफिस पर भी यह फिल्म सफल रही है। इस फिल्म के ‘सौ करोड़ क्लब’ में शामिल होने से प्रेरणा लेते हुए इस फिल्म के निर्माता इसका सीक्वेल बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा कि फिलहाल हम सफलता का जश्न मनाना चाहते हैं। यह चाहे सीक्वेल हो या प्रीक्वेल, हम बैठकर इस बारे में चर्चा करेंगे। संजय लीला भंसाली, अक्षय कुमार, प्रभू देवा ... हम सभी एक साथ बैठकर इस पर फैसला करेंगे। ‘राउडी राठौर’ के निर्माताओं में से एक निर्माता भंसाली ने कहा कि हम निश्चित रूप से सीक्वेल के बारे में सोच रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:04 AM
मैथ्यू मैककोनौगी हालीवुड के सर्वाधिक सेक्सी पिता

लंदन। फादर्स डे के मौके पर कराए गए एक आनलाइन सर्वेक्षण में मैथ्यू मैककोनौगी को हालीवुड का सर्वाधिक सेक्सी पिता चुना गया है। दो बच्चों के पिता 42 वर्षीय मैककोनौगी ने नौ जून को अपनी प्रेमिका कैमिला एलवेस से शादी की है। सर्वेक्षण में शामिल 21 प्रतिशत लोगों ने मैककोनौगी के पक्ष में मत दिया। अभिनेता बै्रड पिट को सर्वेक्षण में दूसरा स्थान मिला वहीं जॉनी डेप को तीसरा स्थान मिला। उल्लेखनीय है कि 17 जून को फादर्स डे मनाया जाता है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:05 AM
पाकिस्तान ने बिना कारण बताए फ्लैग मीटिंग रद्द की : सेना

जम्मू। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाली फ्लैग मीटिंग को पाकिस्तानी सेना ने बिना कोई कारण बताए रद्द कर दिया। यह बैठक जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के आर-पार गोलीबारी और संघर्ष-विराम के उल्लंघन के मुद्दे पर बातचीत के लिए होने वाली थी। रक्षा मंत्रालय में जन संपर्क अधिकारी कर्नल आर. के. पलटा ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को संघर्ष-विराम उल्लंघन और पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के आर-पार होने वाली फ्लैग मीटिंग को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने फ्लैग मीटिंग को रद्द करने का न तो कोई कारण बताया और न ही इस बैठक की अगली तारीख के बारे में कुछ कहा। यह बैठक शनिवार को दिन में 11 बजे पुंछ में भारत-पाक सीमा पर चक्कन दा बाग स्थित यात्रा और व्यापार स्थल पर होने वाली थी। भारत इस बैठक में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी और संघर्ष-विराम उल्लंघन पर अपना विरोध दर्ज करवाने वाला था। पाकिस्तानी सेना ने 13 जून को कृष्णा घाटी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के इर्द-गिर्द भारी हथियारों से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए। उन्होंने 14 जून को भी उसी इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। पलटा ने कहा कि हॉटलाइन के जरिए पाकिस्तान को यह संदेश दिया गया है कि माहौल को ठीक करने के लिए वह संयम बरते।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:06 AM
दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान जरूरी: पाकिस्तानी जनरल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक प्रमुख जनरल ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान होने तक दक्षिण एशिया में स्थिरता दूर का ख्वाब बनी रहेगी। ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ कमिटी के प्रमुख जनरल खालिद शमीम वायने ने कहा कि मेरा यह कहना है कि जब तक क्षेत्रीय विवादों, खासकर कश्मीर मसले का समाधान नहीं होता तब तक स्थिरता दूर का ख्वाब बना रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें कश्मीर विवाद का उचित समाधान निकालने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। यह क्षेत्र के सभी लोगों की बेहतरी के लिए जरूरी है। वायने यहां के ‘नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी’ में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता पर बोल रहे थे। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल बहाल हुई बातचीत की प्रक्रिया में कश्मीर मुद्दा शामिल है। वायने ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच के तल्ख रिश्तों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इस्लामाबाद अपने सिद्धांतों पर अड़ा रहेगा और किसी के दबाव में नहीं आएगा। अमेरिका की ओर से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान से अधिक प्रयास करने के लिए कहे जाने के संदर्भ में वायने ने कहा कि हम व्यापक रूप से चरमपंथ और आतंकवाद से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता और सुरक्षा बलों ने आतंकवाद की चुनौती को स्वीकार किया है। हमारे सैनिक और निर्दोष नागरिक आतंकवाद की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दे रहे हैं। पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी का यह बयान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की आई तल्खी की पृष्ठभूमि में आया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:06 AM
बस हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत

उस्मानाबाद। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में शनिवार तड़के श्रद्धालुओं को लेकर शिरडी जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से 32 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यहां बताया कि आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से शुक्रवार रात शिरडी के सार्इं बाबा के लिए करीब 50 श्रद्धालुओं का जत्था एक निजी बस से रवाना हुआ था। तड़के करीब तीन बजे उस्मानाबाद जिले में नालदुर्ग के पास यह बस अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने और 15 अन्य के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को उस्मानाबाद और शोलापुर के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:07 AM
पार्क स्ट्रीट भवन में लगी आग

कोलकाता। कोलकाता के व्यस्त पार्क स्ट्रीट इलाके में शनिवार सुबह एक भवन में आग लग गई। पार्क स्ट्रीट के करनानी मैनसन में यह आग सुबह छह बजकर 10 मिनट के करीब लगी। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि हमने दस दमकलों को वहां रवाना किया और अग्निशमनकर्मियों ने पांच लोगों को बचाया है। आग लगने के ठीक-ठीक कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:07 AM
अमेरिका में नौनिहालों की परवरिश पर खर्च होते हैं 1.2 करोड़ रुपए

वाशिंगटन। अमेरिका में अपने दिल के टुकडे की परवरिश करने के लिए मध्यम वर्गीय माता-पिता को 1.29 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। अमेरिका के कृषि मंत्रालय की हाल ही में प्रकाशित हुई रिपोर्ट में इस तय का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि एक बच्चे की 17 वर्षों तक परवरिश करने के लिए औसतन 234 हजार 900 डॉलर की आवश्यकता पड़ती है जो कि 1.2 करोड़ रुपए बैठता है। इसमें से अधिकतर खर्च भोजन, घर और दूसरे किस्म की आवश्यकताओं पर होता है। इसमें बच्चों की उच्च शिक्षा पर होने वाला खर्च शामिल नहीं है। इस औसत खर्च में अगर मुद्रास्फ्ती िमें आ रही तेजी को भी शामिल कर लिया जाता है तो इसमें तीन फीसदी की अतिरिक्त वृद्धि हो जाती है। अर्कंसास निवासी मेलिसा हटसैल (40) के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि तीन से 15 वर्ष के बीच की उम्र के उनके छह लड़के हैं और परिवार की कुल आय महज 50 हजार डॉलर है। मेलिसा बताती हैं कि उन्हें एक बेहद कड़ा बजट बनाकर घर का खर्च चलाना पड़ता है और बच्चों को मांगे हुए कपडेþ पहनाने पड़ते हैं तथा ट्यूशन भी घर में ही देना पड़ता है। शायद इन खर्चों की मार से उनके तीन बच्चों के पिता 49 वर्षीय जेफ रसेल के अनुसार वाकई बच्चों को पालने का खर्च अनाप-शनाप है फिर भी बच्चों का पिता होने का सुख सब खर्चों से परे है। मेलिसा जैसे परिवारों को खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों की वजह से खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि परिवहन, बाल रखरखाव, शिक्षा, भोजन, आवास, कपडेþ, स्वास्थ्य और दूसरी सेवाओं की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। रिपोर्ट यह बताती है कि अधिक कमाने वाले माता-पिता अपने बच्चों के लालन-पालन में अधिक खर्च करते है। इसमें बताया गया है कि तीस लाख रुपयों की आय वाले परिवार अपने बच्चों पर 90 लाख रुपए खर्च करते हैं जबकि तीस लाख से पचास लाख की आय वाले परिवार 1.2 करोड़ रुपयों तक का खर्च करने में सक्षम होते हैं। स्थानीय निर्माण परियोजनओं में काम करने वाले रसेल को भय है कि देश में इतनी तेज गति से आसमान छूती जा रही कीमतों की वजह से उनकी 16 वर्षीय बेटी कभी भी कॉलेज नहीं जा पाएगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:08 AM
ब्रिटिश महारानी ने चन्नी सिंह को सम्मानित किया

लंदन। पश्चिम जगत में ‘भंगड़ा के पितामह’ कहे जाने वाले चन्नी सिंह को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने ‘आर्डर आफ ब्रिटिश अंपायर’ से सम्मानित किया है। चन्नी सिंह का पूरा नाम हरचरणजीत सिंह रपल है। वह पंजाब के सलार गांव में पैदा हुए और मरलकोटला एवं जालंधर में उनकी पढ़ाई हुई। वर्ष 1975 में उन्होंने ब्रिटेन का रुख किया और यहां पंजाबी संगीत और खासकर भंगड़ा को बढ़ावा देना शुरू किया। उन्होंने लंदन में ‘अलाप’ नामक एक संगीत समूह भी बना रखा है। महारानी की ओर से सम्मानित लोगों की इस साल की सूची जारी की गई। इसमें चन्नी सिंह को भंगड़ा संगीत के प्रति उनकी सेवा, परमार्थ कार्य और सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। बेंगलूरू से पढ़ाई करने वाले डॉक्टर वेंकेटस्वामी नारायण को भी यह सम्मान दिया गया है। वह लंकाशायर में प्रैक्टिस करते हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:08 AM
सऊदी शहजादे का इंतकाल

रियाद। सऊदी अरब के शहजादे और यहां सबसे लंबे वक्त तक गृहमंत्री रहे नैयफ बिन अब्दुल अजीज का शनिवार को इंतकाल हो गया। सरकारी चैनल ने उनके निधन के बारे में जानकारी दी है। वह यहां के शाह अब्दुल्ला के सौतेले भाई थे और 79 साल के थे। चैनल ने कहा कि शहजादा नैयफ उपचार के लिए हाल ही में विदेश गए थे। उनका निधन सऊदी से बाहर हुआ है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:09 AM
मैं अपने फिल्मी जीवन से संतुष्ट हूं: मनोज बाजपेयी

जयपुर। फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने 21 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ में अपने किरदार को बेहद ‘खराब’ बताया और परिजनों एवं बच्चों से उम्मीद की है कि वे अलग-अलग समय पर फिल्म देखें। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म मेंं अपनी भूमिका से बेहद संतुष्ट होने की भी बात कही। ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ फिल्म के निर्माता, निर्देशक अनुराग कश्यप और मनोज आज यहां संवाददाताओं से रूबरू हुए। मनोज ने कहा कि कोयला खदान पर केंद्रित इस फिल्म में वह आपराधिक व्यक्तित्व वाले सरदार खान के रूप में नजर आएंगे। सरदार खान पहले अपराध जगत में सक्रिय रहता है, लेकिन बाद में इसे छोड़कर एक अच्छे नागरिक के रूप में घर लौट जाता है। उन्होंने अपने 19 साल के फिल्मी जीवन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह फिल्म बच्चों और परिवार को पसंद आएगी। मनोज ने कहा कि लेकिन मेरी गुजारिश है कि बच्चे अपने माता-पिता, भाई-बहन या बड़ों के साथ फिल्म नहीं देख कर अलग-अलग देखें, तो बड़ा मजा आएगा। इसका मुख्य कारण उन्होंने माफिया क्षेत्र में बोली जाने वाली रोजमर्रा की भाषा को बताया। अनुराग कश्यप ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने इसे ए प्रमाण पत्र दिया है और करीब साढ़े पांच घंटे की फिल्म का पहला भाग 21 जून को ओर दूसरा भाग कुछ दिनों बाद प्रदर्शित होगा।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:14 AM
‘झलक दिखला जा’ में थिरकेंगे केबीसी से लोकप्रिय हुए सुशील कुमार

मुंबई। छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पांचवें सीजन में पांच करोड़ रुपए जीत कर रिकार्ड बनाने वाले सुशील कुमार को अब टीवी पर ‘झलक दिखला जा 5’ में अन्य प्रतिभागियों के साथ कदम ताल मिलाते देखा जा सकेगा। वह इस डांस रियलिटी शो में 13वें प्रतिभागी के तौर पर शिरकत करेंगे। इससे पहले शो में जज की भूमिका निभाने जा रहे करण जौहर, रेमो डिसूजा और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा था कि 13वां प्रतिभागी सभी को हैरान कर देगा और आम आदमी होगा, जिसने रातों रात लोकप्रियता हासिल की। सूत्रों ने बताया कि सुशील कुमार शो के 13वें प्रतिभागी के तौर पर भाग लेंगे। इस शो के अन्य प्रतिभागियों में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनत जयसूर्या, गजल गायक तलत अजीज, बाल कलाकार दर्शील सफारी, भोजपुरी कलाकार रवि किशन आदि हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:15 AM
ब्रेन डेड बच्चे ने किया अंग दान, तीन लोगों की बचाई जिंदगी

तोक्यो। छह वर्ष से कम उम्र के ब्रेन डेड बच्चे द्वारा दान किये गये दिल, जिगर और गुर्दा को जापान के तीन अस्पतालों में सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किया गया है। ओसाका विश्वविद्यालय अस्पताल के शल्य चिकित्सकों ने शुक्रवार को दस साल से कम उम्र की एक लड़की में सफलतापूर्वक दिल प्रतिरोपित किया। अस्पताल ने बताया कि जापान में दिल प्रतिरोपित कराने वाली यह सबसे कम उम्र की लड़की बन गई है। तोक्यो के नेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ एंड डेवलपमेंट में दस साल से कम उम्र की एक और लड़की का जिगर शनिवार को सुबह तीन बजे प्रतिरोपित किया गया, जबकि तोयामा शहर में तोयामा प्रीफेक्चरल सेन्टर हॉस्पिटल में 60 वर्षीय एक महिला का गुर्दा प्रतिरोपित किया गया। तोयामा में प्रतिरोपित करने की यह प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से ज्यादा देर तक चली। लगभग साढ़े सात घंटे तक चली यह प्रक्रिया शनिवार को लगभग दो बजे सुबह समाप्त हुई। शल्य चिकित्सक चिकाशी सेतो ने बताया कि मैंने अत्यधिक सावधानी इसलिए बरती, क्योंकि यह अंग एक छोटे बच्चे ने दान किया था। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने से उन्हें राहत मिली है। शुक्रवार को चिकित्सकों के दल ने ब्रेन डेड घोषित किये गये बच्चे के शरीर से दिल, जिगर और गुर्दा निकाल लिया था।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:17 AM
वह किसी भी स्थिति में बचना नहीं चाहिए
फ्रांसीसी राजनयिक की पत्नी ने गृहमंत्री, विदेश मंत्री को पत्र लिखा

बेंगलूर। अपनी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी फ्रांसीसी राजनयिक की पत्नी ने सरकार से अनुरोध किया है कि अधिकारी को राजनयिक छूट होने के बाद भी उस पर भारत में मुकदमा चलना चाहिए। राजनयिक की पत्नी सुजा जोन्स मजुरियर ने गृहमंत्री पी. चिदंबरम और विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उसके पति पास्कल मजुरियर को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाए। उसे किसी भी हालत में उसके बच्चों को रखने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए, जो फ्रांसीसी नागरिक हैं। सुजा जोन्स मजुरियर की ओर से उनकी वकील आशा एस. बसु ने पत्र लिखकर अपनी मुवक्किल और उनके बच्चों के लिए संरक्षण मांगा है। सुजा जोन्स यह भी चाहती हैं कि फ्रांसीसी दूतावास को उन्हें कानूनी तथा वित्तीय सहायता देने का निर्देश दिया जाए, क्योंकि फिलहाल वह बेरोजगार हैं और अपने बच्चों की देखभाल करनी है। भारतीय नागरिक सुजा ने कहा कि उन्होंने बेंगलूर में फ्रांस के वाणिज्य दूतावास में ‘डिप्टी हैड आॅफ चांसरी’ पास्कर मजुरियर से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दुष्कर्म का शिकार हुई बच्ची के अलावा सात साल का एक लड़का और 20 महीने का एक बेटा है। सुजा ने बताया कि यहां हाई ग्राउंड थाने में राजनयिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के अलावा मेडिकल साक्ष्यों के मद्दे-नजर बेंगलूर के बैप्टिस्ट अस्पताल ने भी अधिकारी के खिलाफ एक चिकित्सा से जुड़ा कानूनी मामला दर्ज किया है। सुजा जोन्स ने कहा कि उन्होंने फ्रांस के राजदूत को पत्र लिखकर कथित घरेलू हिंसा और बच्चों के साथ लगातार दुर्व्यवहार के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी। इस बीच पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) सुनील कुमार ने कहा कि पीड़ित बच्ची को चिकित्सा जांच के लिए सरकारी बाउरिंग अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने में कुछ समय लगेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करने के लिए केंद्र सरकार के साथ राजनयिक के दर्जे के बारे में पड़ताल कर रही है। डीसीपी (केंद्रीय संभाग) रविकांत गौड़ा ने कहा कि राजनयिक से फिलहाल केवल पूछताछ की गई है और वापस वाणिज्य दूतावास भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो हम फिर पूछताछ करेंगे।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:18 AM
मून की मिस्र में शांतिपूर्ण चुनाव की अपील

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मिस्र में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने की अपील है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा कि महासचिव मून को उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनावों का अंतिम चरण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा। इन चुनावों में हुस्नी मुबारक के शासन में प्रभावशाली नेता रहे अहमद शफीक का मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मोहम्मद मुर्सी से मुकाबला है। इन चुनावों के बीच गुरुवार को दो विवादस्पद न्यायिक फैसले आए जिसके तहत मुबारक शासन में अहम भूमिका निभाने वाले शफीक की उम्मीदवारी को हरी झ्ांडी मिल गई और मिस्र की चुनी गई संसद को अमान्य करार दे दिया गया। मून ने इन चुनावों को मिस्र में परिवर्तन लाने और लोकतंत्र की तरफ बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:18 AM
रवि हो सकता है न्यूजर्सी जेल से रिहा

न्यूयॉर्क। अपने साथ रहने वाले समलैंगिक दोस्त की वेबकैम से जासूसी करने के मामले में एक महीने जेल की सजा के बाद रटगर्स यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र धारून रवि अगले हफ्ते न्यूजर्सी की जेल से रिहा हो सकते हैं। उन्होंने तीस दिनों की सजा में से 20 दिन पूरे कर लिए हैं। भारतीय मूल के रवि (20) को अच्छे व्यवहार के लिए पांच दिनों की छूट और जेल में काम करने के लिए पांच और दिनों की छूट मिली जिससे वह अपनी सजा के दस दिन कम कराने में सफल रहे। वह 31 मई से मिडिलसेक्स काउंटी की जेल में बंद हैं। उन्हें अगले मंगलवार को रिहा किया जा सकता है। अपने साथ रहने वाले टेलर क्लीमेंटी की एक अन्य व्यक्ति के साथ सितम्बर 2010 में यौन सम्बंधों की जासूसी करने के लिए उन पर निजता के हनन का मामला चल रहा था और उन्हें इस वर्ष मार्च में दोषी ठहराया गया। इसके कुछ दिनों बाद क्लीमेंटी ने जॉर्ज वाशिंगटन पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:18 AM
पेनेटा ने किया मिस्र में राजनीतिक परिवर्तन का आग्रह

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा ने मिस्र के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल हुसैन तंतावी से बात की और उनसे आग्रह किया कि वह देश में राजनीतिक परिवर्तन के लिए कदम बढाएं। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटल ने एक बयान में कहा कि रक्षामंत्री पेनेटा ने फील्ड मार्शल तंतावी से बातचीत में लोकतंत्र के लिए पूर्ण एवं शांतिपूर्ण परिवर्तन की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि पारस्परिक हितों को आगे ले जाने के लिए वह मिस्र की नव निर्वाचित सरकार के साथ काम करने की उम्मीद रखते हैं। लिटल ने कहा कि पेनेटा ने तंतावी से सर्वोच्च संवैधानिक अदालत के संसद को लेकर आए हालिया फैसले सहित मिस्र के वर्तमान घटनाक्रमों पर चर्चा की। टेलीफोन पर हुई चर्चा में पेनेटा ने जल्द से जल्द नए विधायी चुनाव कराने सहित मिस्र के राजनीतिक परिवर्तन के लिए तेजी से आगे बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। लिटल ने कहा कि फील्ड मार्शल तंतावी ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने तथा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को एक जुलाई तक सत्ता हस्तांतरण करने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेता अमेरिका-मिस्र रणनीतिक सम्बंधों के महत्व पर सहमत हुए। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि मिस्र की स्थिति पर अमेरिका लगातार नजर रखे हुए है।

sombirnaamdev
17-06-2012, 10:19 AM
बस हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत

उस्मानाबाद। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में शनिवार तड़के श्रद्धालुओं को लेकर शिरडी जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से 32 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यहां बताया कि आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से शुक्रवार रात शिरडी के सार्इं बाबा के लिए करीब 50 श्रद्धालुओं का जत्था एक निजी बस से रवाना हुआ था। तड़के करीब तीन बजे उस्मानाबाद जिले में नालदुर्ग के पास यह बस अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने और 15 अन्य के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को उस्मानाबाद और शोलापुर के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। very sad ,may god bless them who are died

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:21 AM
रस्सी पर चल पार किया नियाग्रा फाल्स, बनाया रिकार्ड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17265&stc=1&d=1339910469

ओंटारियो। अमेरिका और कनाडा को अलग करने वाले नियाग्रा फाल्स के ऊपर बंधी रस्सी पर चलकर अमेरिकी नागरिक निक वालेंडा ने शनिवार को रिकार्ड बना दिया। 33 वर्षीय वालेंडा ने लोगों की अनेक आशंकाओं को धता बता दिया जिनमें उसे पक्षियों के टकराने और तेज हवाओं से आगाह किया गया था। तेज हवाओं तथा झरने की बौछारों के बीच से उसने केवल 30 मिनट में धुंध के बीच 1,800 फुट की दूरी तय की। झरने के दोनों ओर से हजारों लोगों ने इस नजारे को देखा और वालेंडा ने उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़े झरने को साहस के साथ पार कर दिया। उसने अपना हैरतअंगेज कारनामा पूरा करने के कुछ मिनट बाद कहा कि मैं अब खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं। वालेंडा ने कहा कि बचपन से उसकी ऐसा कुछ करने की हसरत थी लेकिन पहले कभी इस कारनामे पर हाथ नहीं आजमाया। उसने यह इतिहास रचकर सबसे पहले अपनी दादी को फोन कर इसकी जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:22 AM
पाकिस्तान में विस्फोट से 14 मरे

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अशांत खैबर कबायली इलाके के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। यह विस्फोट खैबर एजेंसी के लांडी कोटल शहर के एक बाजार में हुआ। दस लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल लोगों को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट में कई दुकानें नष्ट हो गईं। एक दुकान में रखे गए गैस सिलिंडर में आग लग गई। विस्फोट की प्रकृति के बारे में फिलहाल पता नहीं लग सका है। खबरों के मुताबिक, यह बम एक पिक-अप ट्रक में रखा गया था। किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर एजेंसी में प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और लश्कर ए इस्लाम सक्रिय है। एक अन्य घटना में पेशावर में कोहाट रोड पर बम निरोधक दस्ते ने एक बम को निष्क्रिय करके आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। यह बम एक पे्रसर कुकर में डाल कर सड़क किनारे रखा गया था।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:23 AM
न्यायाधीश न होने से 26-11 की सुनवाई स्थगित

इस्लामाबाद। लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई लगातार दूसरे दिन भी स्थगित हो गई क्योंकि मामले की सुनवाई के लिए किसी न्यायाधीश की नियुक्ति नहीं हुई। इन सभी पर 2008 के मुंबई हमले में संलिप्त होने का आरोप है। पांच जून को सुनवाई के दौरान यह पता चला कि मामले की सुनवाई करने वाले आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश का स्थानांतरण हो गया है और उन्हें पंजाब प्रांत के झांग जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार दिया गया है। उसके बाद से उनकी जगह पर किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है। अदालत के अधिकारियों ने कहा कि 23 जून तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लखवी सहित सातों संदिग्धों पर नवंबर 2008 में मुंबई पर हमला करने के लिए योजना बनाने, आर्थिक सहयोग मुहैया कराने और हमलों को कार्यान्वित करने का आरोप है। हमले में 166 लोग मारे गए थे। लखवी के वकील ख्वाजा हरीश अहमद ने किसी न्यायाधीश की नियुक्ति पर विलंब के लिए निराशा जताई। अहमद ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कैसे इस तरह से कई महत्वपूर्ण और लंबित मामलों की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश की नियुक्ति में विलंब हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान नियमों के तहत किसी न्यायाधीश को एक पद पर तीन वर्षों तक पदस्थापना की अनुमति है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:23 AM
चीन में सरकारी टेलीविजन के ‘बिकनी मॉडल’ दिखने पर विवाद

बीजिंग। चीन के एक प्रांतीय सरकारी टेलीविजन चैनल पर मौसम की खबर बिकनी पहने हुए मॉडल द्वारा पढेþ जाने के कारण बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विवाद को देखते हुए चैनल ने माफी मांगी है। गुआंगडोंग टेलीविजन से जुड़े खेल चैनल ने बिकनी मॉडल की सेवाएं लेने के लिए माफी मांगी है। बीते आठ जून को यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआती मैच के प्रसारण से ठीक पहले इसके खेल चैनल पर दो महिलाओं को काली और नारंगी रंग की बिकनी पहनकर पोलैंड एवं यूक्रेन में मौसम की जानकारी देते हुए दिखाया गया। इस बार की चैम्पियनशिप की मेजबानी यूरोप के ये दोनों देश कर रहे हैं। इससे जुड़ा वीडियो इंटरनेट पर अपलोड हो गया और इसको लेकर चीन में बड़ी बहस छिड़ गई।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:23 AM
सेना प्रमुख ने उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और सुरक्षा सम्बंधी मामलों पर चर्चा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के दौरान राज्य में सुरक्षा सम्बंधी विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। जनरल सिंह के साथ उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. पटनायक और 15वीं कोर के जनरल आॅफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ओमप्रकाश भी थे। सिंह ने शुक्रवार शाम राज्यपाल एन. एन. वोहरा से मुलाकात की थी और आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा की थी। राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल और सेना प्रमुख ने सुरक्षा प्रबंधन पर अन्य मुद्दों की भी समीक्षा की। जनरल सिंह 31 मई को सेना प्रमुख बनने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वह कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का भी दौरा करेंगे, जहां वह सेना के जवानों और अधिकारियों से वार्ता करेंगे।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:24 AM
रेत माफिया ने फिर किया पुलिस पर हमला

मुरैना। मुरैना जिले में शनिवार को एक बार फिर रेत माफिया ने पुलिस पर हमला कर रेत से भरी ट्राली छीन ली और फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र के सरायछौला पुलिस थानान्तर्गत जरहागांव से शनिवार सुबह कुछ लोग ट्रेक्टर-ट्रॉलियों से रेत भरकर ला रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया, लेकिन एक ट्रॉली ही पुलिस के हाथ लग सकी और उसके चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसी समय मोबाइल से सूचना दे दिए जाने के बाद रेत माफिया के लोग जीप में भरकर आ गए और उन्होंने सरायछौला थाना प्रभारी पी.एन. पाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और पथराव कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और ट्रेक्टर ट्राली छुड़ा ली। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने हमलावरों से बचने के लिए हवाई फायर भी किए, हालांकि पुलिस ने बाद में हवाई फायर किए जाने से इन्कार कर दिया। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की, लेकिन हवाई फायर किए जाने से इन्कार करते हुए कहा कि मौके पर पुलिस बल की कमी के चलते आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि रेत माफिया से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:24 AM
खाक देकर हीरे मांग रहे हैं पश्चिमी देश

वियना। ईरान के एक पूर्व परमाणु वार्ताकार ने तेहरान के यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम को रोकने और भूमिगत परमाणु संयंत्र को बंद करने के एवज में दुनिया के प्रमुख देशों द्वारा दी जा रही पेशकश को खारिज करते हुए कहा है कि ये देश खाक देकर हीरे मांग रहे हैं। अब अमेरिका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हुसैन मूसावियन ने शुक्रवार को कहा कि मुझे नहीं लगता कि ईरान 18 और 19 जून को मास्को में होने वाली बैठक में पश्चिमी देशों की पेशकश को स्वीकार करेगा। मुझे इस बैठक से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। मूसावियन 2003 से 2005 तक ईरान की परमाणु वार्ताकार टीम के वरिष्ठ सदस्य रहे। ईरान और दुनिया की छह प्रमुख शक्तियों के बीच 15 महीने तक संवादहीनता के बाद गत अप्रेल में फिर से वार्ता शुरू हुई थी और इस कड़ी में मास्को में तीसरी बार दोनों पक्ष आमने-सामने होंगे। अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और चीन इस कोशिश में जुटे हैं कि ईरान परमाणु बम का विकास न करे। लेकिन ईरान उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के साथ-साथ अपने परमाणु कार्यक्रम को मान्यता देने की मांग पर अड़ा है। यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि ईरान मास्को बैठक में उच्च क्षमता वाले यूरेनियम के उत्पादन को कम करने पर चर्चा के लिए सहमत हो गया है। मूसावियन ने कहा कि ईरान एक दशक पुराने परमाणु विवाद के हल के लिए तैयार है लेकिन अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्टñपति चुनाव से पहले राजनीतिक मजबूरी और अन्य कारणों से दूसरा पक्ष फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में राष्टñपति बराक ओबामा के पास अपनी घोषित नीति से हटने का विकल्प नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:25 AM
प्रधानमंत्री ‘जी-20’ और ‘रियो-20’ शिखर सम्मेलन के लिए हुए रवाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को आठ दिनों की विदेश यात्रा पर मैक्सिको और ब्र्राजील के लिए रवाना हो गए। डॉ. सिंह यहां ‘जी-20’ और ‘रियो-20’ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मनमोहन सिंह 18 जून को मैक्सिको के रिसार्ट शहर लॉस काबोस में सातवें ‘जी-20’ शिखर सम्मेलन में और रियो डि जिनेरियो में ‘रियो-20’ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जी 20 शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से यूरोप के संकट का विषय प्रमुखता से उठ सकता है, जिसके कारण चीन और भारत के विकास की गति धीमी पड़ रही है और वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष खतरा उत्पन्न हो गया है। यूरोपीय देशों में कर्ज सम्बंधी संकट और यूनान और स्पेन जैसे देशों में सरकारी कर्ज से जुड़े विषय महत्वपूर्ण होंगे। रियो शिखर सम्मेलन 20 जून को शुरू होगा। इस शहर में 20 वर्ष के अंतराल के बाद पृथ्वी शिखर सम्मेलन हो रहा है, जिसमें पर्यावरण से जुड़े साझे चिंताओं का खाका तैयार किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, चीन के प्रधानमंत्री वेज जियाबाओ, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई समेत अन्य नेताओं से मिलने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 10:25 AM
मां बनना एक सुखद एहसास : ऐश्वर्या राय बच्चन

लंदन। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए मातृत्व पहली प्राथमिकता है और रूपहले पर्दे पर फिलहाल लौटने का उनका कोई इरादा भी नहीं है। पिछले साल नवंबर में ऐश्वर्या ने पहली बेटी आराध्या को जन्म दिया था । भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज की 25वीं वर्षगांठ में शिरकत करने आईं ऐश्वर्या ने कहा, ‘मां बनने का एहसास काफी सुखद है, मैं इसका पूरा आनंद उठा रही हूं।’ पिछली रात को इडवर्ड हिथ्रो होटल में रात्रि भोज के दौरान 38 वर्षीय इस पूर्व विश्व सुंदरी और उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन को देखा गया था। ऐश्वर्या के मातृत्व की जिम्मेदारियों को बांटने के सवाल पर अभिषेक ने कहा, ‘मैं दोषी हूं, क्योंकि न तो मैं अपनी बेटी की नैपी बदलने के लिए बहुत वक्त नहीं दे पा रहा हूं। सारे कठिन काम वह करती है।’ बड़े पर्दे पर पिछली बार ऐश्वर्या ‘गुजारिश’ फिल्म में नजर आई थीं। ऐश्वर्या का इरादा फिलहाल काम पर लौटने का नहीं है। ड्रीम रोल के बारे में पूछने पर वह कहती हैं, ‘मैंने अब तक इस बारे में कुछ सोचा नहीं है।’ इसी प्रश्न के जवाब में अभिषेक ने कहा, ‘हम अपने सपने को हर रोज जीते हैं।’ अभिषेक के साथ शादी को ऐश्वर्या अपने जीवन का सबसे खुशनुमा दिन बताती हैं। वहीं वाज ने बताया कि सेहत को लेकर डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन को आराम करने की सलाह दी है, इसलिए वह कार्यक्रम में शरीक नहीं कर पाए। अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ जया बच्चन आई हैं, लेकिन बेटी आराध्या का ध्यान रखने के कारण वह रात्रि भोज में शामिल नहीं हो सकीं।’ रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित उनकी अगली फिल्म ‘बोल बच्चन’ में अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। अजय देवगन के साथ काम करने को उन्होंने काफी अच्छा अनुभव बताया ।

sombirnaamdev
17-06-2012, 11:35 AM
पाकिस्तान में विस्फोट से 14 मरे

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अशांत खैबर कबायली इलाके के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। यह विस्फोट खैबर एजेंसी के लांडी कोटल शहर के एक बाजार में हुआ। दस लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल लोगों को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट में कई दुकानें नष्ट हो गईं। एक दुकान में रखे गए गैस सिलिंडर में आग लग गई। विस्फोट की प्रकृति के बारे में फिलहाल पता नहीं लग सका है। खबरों के मुताबिक, यह बम एक पिक-अप ट्रक में रखा गया था। किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर एजेंसी में प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और लश्कर ए इस्लाम सक्रिय है। एक अन्य घटना में पेशावर में कोहाट रोड पर बम निरोधक दस्ते ने एक बम को निष्क्रिय करके आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। यह बम एक पे्रसर कुकर में डाल कर सड़क किनारे रखा गया था।
pakistan aaj vahi kaat raha hai jo usne khud boya hai

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 11:09 PM
बेवसाइट हैकिंग के आरोपों पर न्यायालय करेगा विचार
मेडिकल की सीटों में हेराफेरी का मामला

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय अखिल भारतीय स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रमों की आनलाइन काउंसलिंग में बड़े पैमाने पर हेराफेरी और हैकिंग के आरोपों पर गौर करेगा। न्यायमूर्ति एच. एल. गोखले और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की खंडपीठ ने कहा कि मेडिकल की छात्रा पंकिला मित्तल की याचिका में लगाए गए आरोपों पर विचार किया जाएगा। इस छात्रा के वकील नौशाद अहमद खां ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि अखिल भारतीय स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा के एमडी, एमएस और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की आॅन लाइन काउंसलिंग में बड़े पैमाने पर हेरोफेरी और हैकिंग हुई है। याचिका के अनुसार एमडी और एमएस पाठ्यक्रमों को चुनने वाले अनेक ‘शीर्ष रैंक वाले’ छात्र यह जानकर स्तब्ध रह गए कि उन्हें डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीट आवंटित की गई है। याचिका के अनुसार उसके और दूसरे मेधावी छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए यह पाठ्यक्रम कहीं निचले स्तर का है। याचिका में कहा गया है कि यह सब हैकिंग और हेराफेरी के कारण ही हुआ है। एमडी और एमएस पाठ्यक्रम तीन साल का होता है, जबकि डिप्लोमा दो साल का है। याचिका में कहा गया है कि राज्यों से अखिल भारतीय कोटा में वर्ष 2012-13 के शैक्षणिक वर्ष में पीजी की करीब 5500 सीटें हैं। पंकिला ने प्रवेश परीक्षा में 692वां स्थान प्राप्त किया था और उसने सामान्य वर्ग के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा की गई आन लाइन काउंसलिंग में आठ जनवरी को हिस्सा लेकर अपनी पसंद के 24 पाठ्यक्रमों का चयन किया था। याचिका के अनुसार काउंसलिंग के पहले दौर में उसे मुंबई के सेठ जी. एस. मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित की गई और उसने 16 मई को मेरिट की सूची के आधार पर प्रवेश की औपचारिकताएं भी पूरी कर लीं। याचिका में दावा किया गया है कि उसने स्त्री रोग विज्ञान, त्वचा रोग विज्ञान और यौन रोग विज्ञान एवं कुष्ठरोग विज्ञान में एमडी पाठ्यक्रम का चयन किया था, लेकिन उसे यह जानकार आश्चर्य हुआ कि उसे यौन रोग विज्ञान और त्वचा रोग विज्ञान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम आवंटित किए गए हैं, जिनका उसने चयन ही नहीं किया था। याचिका में कहा गया है कि अंतिम नतीजों का प्रकाशन 12 जून को होना था, लेकिन अधिकांश छात्रों को 11 जून को ही अनौपचारिक रूप से सोशल नेटवर्किंग साइट से इसकी जानकारी मिल गई थी। याचिका के अनुसार चूंकि यह परिणाम अनौपचारिक रूप से सोशल नेटवर्किंग साइट पर उपलब्ध थे, इसलिए यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि एनआईसी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर पूरी तरह सुरक्षित नहीं है और उसकी हैकिंग करना तथा उसमें हेराफेरी करना संभव है। याचिका में कहा गया है कि अधिकांश मेधावी छात्रों को पहले दौर में ही एमडी के विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रमों में तदर्थ आवंटन के पत्र दिए गए थे, लेकिन जब दूसरे और तीसरे दौर में उन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प दिया तो उन्हें डिप्लोमा पाठ्यक्रम आवंटित कर दिए गए। याचिका में 1309वीं वरीयता प्राप्त सुधांशु शेखर दास, 641वां स्थान प्राप्त उत्तम कुमार लेंका और 4389वां स्थान प्राप्त करने वाले विनय कुमार मुटागी की पसंद और उन्हें आवंटित पाठ्यक्रमों की ओर न्यायालय का ध्यान आकर्षित किया गया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 11:10 PM
पर्यावरण को हथियार बना सकती है हार्प तकनीक

नई दिल्ली। दुनिया में परमाणु कार्यक्रम और उसके घातक प्रभाव को लेकर बनी हुई चिंताओं के बीच पर्यावरण को भी हथियार बनाकर दुनिया को नष्ट करने की तकनीक अब तैयार हो गई है। हालांकि इसे शोध का नाम दिया जा रहा है लेकिन उसके भयानक परिणामों को लेकर दबी आवाज में इसका विरोध शुरू हो चुका है। इस खतरनाक तकनीक का नाम है ‘हार्प’। हार्प यानी हाई प्रिक्वेंसी एक्टिव एरोरल रिसर्च प्रोग्राम। इसकी मदद से वायुमंडल की ऊपरी परतों में से एक आयनमंडल या आयनोस्फेयर को समझने और उसके बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। गौरतलब है कि आयनमंडल हमारे वायुमंडल की वह परत है जिसका उपयोग नागरिक और रक्षा नौवहन प्रणाली में किया जाता है। अमेरिकी वायुसेना, नौसेना और अलास्का विश्वविद्यालय के सहयोग से अलास्का के गाकोन में वर्ष 1990 में हार्प कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया था। अमेरिका ने अपने इस कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा है लेकिन इसे लेकर उठने वाले हजारों सवालों के कारण अब हार्प कार्यक्रम की वेबसाइट पर कुछ जानकारी साझा जरूर की गई है। इससे जुड़े सवाल और विवादों से भी वेबसाइट अटी पड़ी है जिस पर इस कार्यक्रम को पर्यावरण का एक हथियार के रूप में उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। खुद हार्प कार्यक्रम की अधिकारिक वेबसाइट पर इस तकनीक के बारे में बताया गया है कि इस तकनीक में विद्युत चुंबकीय तरंगे वायुमंडल में उच्च आवृत्ति के तहत छोड़ी जाती है जिससे वायुमंडल का एक सीमित हिस्सा नियंत्रित किया जा सकता है। इससे बाढ़ तक की स्थिति पैदा की जा सकती है या फिर तूफान भी लाया जा सकता है। साफ है कि इसमें पर्यावरण को नियंत्रित करके उसे हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसी के साथ यह सवाल भी उठता है कि यदि मानव की भलाई के लिए किए जा रहे इस शोध का इस्तेमाल कभी सैन्य फायदों के लिए किया गया तो इससे मानव जीवन तबाह हो सकता है। खुद वैज्ञानिक भी मानते हैं कि इससे हजारों जीव ही नहीं बल्कि धरती के एक बडेþ हिस्से को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिक डॉक्टर कुमार कृष्ण ने कहा कि वायुमंडल हमारी धरती पर एक रक्षा कवच के तौर पर काम करता है। वायुमंडल को नियंत्रित करना आसान नहीं है और न ही जमीनी स्तर ऐसा संभव हो सकता है। हमारी धरती स्थिर नहीं है क्योंकि इस पर कई प्रकार के दबाव रहते हैं। इसके अलावा यहां उल्कापिंडों की बारिश आदि हो सकती है। साथ ही अंतरीक्ष के विकीरण से धरती में कई सौ वर्षों के बाद काफी व्यापक बदलाव आने की आशंका भी है। डॉ. कृष्ण ने कहा कि आयनमंडल या पर्यावरण को अध्ययन करने का शोध बदलते पर्यावरण और ग्लोबल र्वामिंग तथा इससे होने वाले प्रभावों को कम करने में कारगर साबित हो सकता है। ऐसे समय में जब दुनिया के कई हिस्सों में बाढ़, सूखा, सूनामी, भूकंप, टोरनाडो प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह शोध धरती पर जीवन को बचाने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि अगर इस तकनीक का सैन्य इस्तेमाल किया जाता है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि इससे केवल एक क्षेत्र या देश को नहीं बल्कि पूरी धरती को ही भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी भी है कि यदि पर्यावरण को नियंत्रित करने की तकनीक पूरी तरह हासिल कर ली गई तो क्या आने वाले समय में यह एक हथियार के रूप में जीवन का नाश नहीं कर सकती है।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 11:11 PM
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग में मतभेद बरकरार
आडवाणी के निवास पर हुई बैठक में नहीं हुआ कोई फैसला

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के विरुद्ध प्रत्याशी उतारने पर जदयू की कड़ी आपत्ति के चलते भाजपा नीत विपक्षी गठबंधन राजग शीर्ष संवैधानिक पद के बारे में रविवार को भी कोई निर्णय नहीं कर सका। मतभेद के चलते इस बारे में निर्णय को अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है। प्रमुख घटक दल शिव सेना के बिना राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर दो घंटे से अधिक तक चली इस बैठक के बाद इस गठबंधन के संयोजक और जदयू नेता शरद यादव ने किसी नतीजे पर नहीं पंहुचने की बात स्वीकार करते हुए संवाददाताओं से कहा कि आज की बैठक में यह राय बनी कि इस मामले में कोई सही फैसला करने के लिए अभी और विचार करने और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श करने की जरूरत है। समझा जाता है कि बैठक मे जदयू ने मत रखा कि मुखर्जी के कद को देखते हुए उनके विरूद्ध उम्मीदवार नहीं उतारा जाए, लेकिन भाजपा की राय थी कि 2014 के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजद और अन्नाद्रमुक द्वारा समर्थित लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. ए. संगमा की उम्मीदवारी का राजग की ओर से समर्थन किया जाए। उसका तर्क था कि इससे राजग का दायरा बढ़ेगा जो लोकसभा चुनावों के लिए फायदेमंद साबित होगा। भाजपा के विपरीत जदयू का रुख था कि संख्या बल नहीं होने को देखते हुए मुखर्जी जैसे कद्दावर नेता के विरुद्ध चुनाव लड़ने का कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन बताया जाता है कि आडवाणी के साथ विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का तर्क था कि दो साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुखर्जी को चुनौती नहीं देना उचित नहीं होगा। यादव ने कहा कि कुछ समय बाद राजग की फिर से बैठक करके अंतिम निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में यह राय भी बनी है कि राजग के बाहर के दलों से भी राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर चर्चा की जाए। राजग संयोजक ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के सवाल पर जरूरी है कि व्यापक विचार-विमर्श किया जाए और इसके लिए लालकृष्ण आडवाणी को जिम्मदारी दी गई है कि वे सबसे बात करें।
शिवसेना ने बैठक में नहीं लिया भाग
एक अन्य घटक दल शिवसेना ने आज बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला करके भाजपा नीत राजग की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। शिवसेना ने पिछले राष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत का समर्थन करने की बजाय मराठी होने के नाम पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पाटील का समर्थन किया था। यह पूछे जाने पर कि उप राष्ट्रपति के चुनाव के बारे में क्या फैसला किया गया, यादव ने कहा कि इस पद को लेकर किसी तरह की चर्चा हुई ही नहीं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुई राजग की बैठक में भी कोई आम राय नहीं बन पाई थी।

Dark Saint Alaick
17-06-2012, 11:13 PM
टीम अन्ना बनाम कांग्रेस : अदालतों में गूंज रहा तीखे बयानों का घमासान

इंदौर। आप इसे मीडिया की खबरों में जगह के जुगाड़ का जतन कह लीजिए या दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सार्वजनिक बयानबाजी के गिरते स्तर पर भड़के आम नागरिक की इंसाफ के मंदिरों में लगाई गई ईमानदार गुहार। लेकिन भ्रष्टाचार, काले धन और लोकपाल विधेयक के अहम मुद्दों की पृष्ठभूमि में टीम अन्ना और कांग्रेस के बीच जारी तीखे बोलों के घमासान की गूंज यहां की अदालतों में बराबर सुनाई पड़ रही है। इस तल्ख बयानबाजी से खुद को ‘आम नागरिक के रूप में आहत’ बताते हुए दोनों पक्षों की मशहूर हस्तियों के खिलाफ शिकायत याचिकाएं दायर करके उन्हें अदालत में घसीटने का चलन जोर पकड़ता जा रहा है। इस फेहरिस्त में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण और देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी से लेकर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी तक शामिल हैं। शहर के वकील इंद्रजीत सिंह भाटिया ने हाल ही में टीम अन्ना के दो अहम सदस्यों प्रशांत भूषण और किरण बेदी को अलग-अलग शिकायत याचिकाओं के जरिए अदालत में घसीटा है। भाटिया ने कहा कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि भूषण और किरण के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ अति आपत्तिजनक उपमाओं के इस्तेमाल से वह एक आम नागरिक के रूप में आहत हैं। शिकायतकर्ता का दावा है कि डॉ. मनमोहन सिंह के लिए इन असंसदीय संबोधनों से न केवल प्रधानमंत्री जैसा अहम संवैधानिक पद अपमानित हुआ, बल्कि देश की समूची लोकतांत्रिक प्रणाली की साख खराब हुई। उन्होंने कहा कि मैंने अदालत से गुहार की है कि वह प्र्रधानमंत्री के अपमान पर भूषण और किरण के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मुकदमा चलाने का आदेश दे। भाटिया, सांसदों को ‘डकैत और हत्यारे’ कहने वाले रामदेव के खिलाफ भी शिकायत याचिका दायर कर चुके हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अदालत से रामदेव के साथ हजारे पर भी मुकदमा चलाने की गुहार की है, क्योंकि 75 वर्षीय गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता ने योग गुरु की विवादास्पद टिप्पणी का कथित रूप से समर्थन किया था। उधर, अन्ना समर्थक भी अपने नेता का ‘अपमान’ सहने को कतई तैयार नहीं हैं और वे समान शैली में अदालत की शरण ले रहे हैं। इंदौर के बाशिंदे हनीफ चिश्ती 14 अगस्त 2011 को दिल्ली में आयोजित उस संवाददाता सम्मेलन को अब तक नहीं भूले हैं, जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाले गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता पर हमले के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। हजारे पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर चिश्ती ने तिवारी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत याचिका दायर करके अदालत का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, जैसा कि चिश्ती खुद बताते हैं कि एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत उनकी याचिका खारिज कर चुकी है। लेकिन उन्होंने फिलहाल हार नहीं मानी है और वह इसी मामले में उच्च न्यायालय का रुख करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने हजारे की छवि धूमिल करने के लिए उन पर झूठे इल्जाम मढ़े थे। कांग्रेस के इस रुख से मेरे जैसे लाखों नागरिक भावनात्मक रूप से आहत हुए, जो अहिंसा की बुनियाद पर टिके गांधीवाद में यकीन रखते हैं। बहरहाल, टीम अन्ना और कांग्रेस में जारी टकराव के बीच स्थानीय अदालतों में कश्मीर मसले में जनमत संग्रह की वकालत के विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस नेता अशोक जायसवाल ने अदालत से गुहार की है कि टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण के खिलाफ देशद्रोह और अन्य संबद्ध धाराओं में मुकदमा चलाया जाए। इस मामले में कांग्रेस नेता की ओर से शैलेंद्र द्विवेदी पैरवी कर रहे हैं, जो इस पार्टी के खिलाफ तीखे बोल बोलने वाली हस्तियों को अदालत में घसीटने के लिए मशहूर हैं। द्विवेदी बगैर किसी लाग-लपेट के कहते हैं, मैं कांग्रेस से जुड़ा हूं। अगर मुझे लगता है कि कोई मेरी पार्टी का सार्वजनिक अपमान कर रहा है तो यह मेरा कर्तव्य है कि मैं इसके खिलाफ अपने स्तर पर कुछ करूं।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:48 PM
नहीं चलने देंगे पोलियो अभियान : तालिबान

इस्लामाबाद। तालिबान के पाकिस्तान शाखा का कहना है कि वह अपने नियंत्रण वाले कबाइली इलाके उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले जारी रहने तक पोलियो अभियान शुरू नहीं होने देगा। कमांडर हाफिज गुल बहादुर ने पम्फलेट बांट कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रतिबंध की घोषणा की। चिकित्सा के मामले में पिछड़े हुए क्षेत्र में इस प्रतिबंध से पोलियो फैलने की आशंका और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके पास तालिबान का फैसला मानने के अलावा और कोई चारा नहीं है। उत्तरी वजीरिस्तान के प्रमुख शहर मिरानशाह में उर्दू भाषा में बांटे इस पम्फलेट में कहा गया है, हम शनिवार से पोलियो टीकाकरण पर प्रतिबंध की घोषणा करते हैं। प्रतिबंध के पक्ष में तालिबान ने कहा है कि ड्रोन हमलों का कुप्रभाव पोलियो फैलने से ज्यादा घातक है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:48 PM
फिलीपीन में 6.1 की तीव्रता का भूकंप

हांगकांग। फिलीपीन के लुजोन द्वीप में रविवार प्रात: 6.1 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार प्रात: छह बजकर 19 मिनट और भारतीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 49 मिनट पर महसूस किया गया। यह राजधानी मनीला के 181 किलोमीटर उत्तर पश्चिम और बागूइयो शहर के 143 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 35 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। मध्य फिलीपीन में फरवरी में आए 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से भूस्खलन हुआ था और 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:49 PM
बेटा आईएएस लेकिन मां का गुजारा नहीं
मां ने लगाया घर से निकालने का आरोप

भोपाल। करीब अस्सी साल की एक बुजुर्ग महिला ने मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग में अपने आईएएस अधिकारी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने उसे घर से निकाल दिया है और गुजारे के लिए कोई राशि नहीं देता। बयासी वर्षीय देविका बाई कबीरपंथी ने दतिया जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ अपने पुत्र जी पी कबीरपंथी के खिलाफ शिकायत में कहा है कि उनका पुत्र उनको बरसों से तरह-तरह से प्रताड़ित करता रहा। इतना ही नहीं, पुत्र और बहू ने उन्हें घर से निकाल भी दिया। उन्होंने कहा कि वह आयोग के पास इसलिए आर्इं हैं क्योंकि उन्होंने अपने पुत्र की ज्यादती के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कई बार कोशिश की, लेकिन उनके पुत्र के रूतबे के कारण पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। महिला का कहना है कि करीब एक साल पहले उनके पुत्र ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया और आजकल वह अपने पोते कुमार संभव के साथ रह रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र ने अपने ही बेटे कुमार संभव और उनकी पत्नी को भी घर से निकाल दिया है। देविका बाई के अनुसार, उनका पुत्र अपने पद का फायदा उठाते हुए पुलिस को अपने खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से रोक देता है। कुमार संभव ने भोपाल की निशातपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पहली शादी टूट कई क्योंकि दहेज के लिए उसकी बहनें उसकी पत्नी को प्रताड़ित करती थीं। तलाक के बाद उसे पत्नी को गुजारे के लिए 12 लाख रुपए देने पड़े। उसने कहा है कि उसने दोबारा विवाह किया। लेकिन पहली पत्नी को दिए गए 12 लाख रुपयों की भरपाई के लिए उसकी दूसरी पत्नी को भी प्रताड़ित किया गया। कुमार संभव के अनुसार, जब उसकी दूसरी पत्नी यह राशि अपने मायके से नहीं लाई तो उनके पिता ने उसे और उसकी पत्नी को अपने घर से निकाल दिया। इधर आयोग के जनसंपर्क अधिकारी रोहित मेहता ने कबीरपंथी की मां की ओर से शिकायत किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि संबद्ध अधिकारियों से यह पूछा जाएगा कि अब तक महिला की शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। आईएएस अधिकारी से संपर्क करने की लगातार कोशिशों के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:49 PM
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने दूरस्थ शिक्षा की डिग्री को अवैध बताया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सैकड़ों सरकारी कर्मचारी बर्खास्तगी या पदावनति के खतरे का सामना कर रहे हैं क्योंकि राज्य के उच्च न्यायालय ने दूरस्थ शिक्षा के जरिए दी गई डिग्री को अवैध घोषित कर दिया है। एक साथ जोड़ दी गई 15 याचिकाओं का निस्तारण करते हुए न्यायमूर्ति मंसूर अहमद मीर ने याचिकाकर्ता की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें दूरस्थ शिक्षा माध्यम के जरिए हासिल की गई डिग्री को नियमित कक्षाओं में हिस्सा लेने के बाद हासिल डिग्री के समान घोषित करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति मीर ने आठ पन्ने के अपने आदेश में कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जिस तरीके से छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री दी गई है, सारी रिट याचिकाओं में कोई दम नहीं है। इसलिए खारिज की जाती हैं। इग्नू, डीओईएसीसी और मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय की डिग्री को हालांकि वैध बताया गया है। ये डिग्रियां ऐसे संस्थानों से हासिल की गई हैं जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता तक हासिल नहीं है। शिक्षा विभाग और युवा सेवा एवं खेल विभाग में इन डिग्रियों के सर्वाधिक लाभार्थी हैं।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:49 PM
पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ के साथ करेंगे बातचीत

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के सीमा बल सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजर्स अगले माह नई दिल्ली में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। नई दिल्ली में पहली बार होने जा रही इस बातचीत में सीमा पर गोलीबारी की हालिया घटनाओं के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। महानिदेशक स्तर की पांच दिवसीय यह बातचीत एक जुलाई से शुरू होगी। अब से पहले यह बातचीत जालंधर, अमृतसर और चंडीगढ़ में हुई थी। बातचीत के लिए सीमा सुरक्षा बल के 20 सदस्यीय दल की अगुवाई इसके महानिदेशक यू के बंसल करेंगे। दूसरे पक्ष का नेतृत्व पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रमुख मेजर जनरल रिजवान अख्तर करेंगे। दोनों बल, सीमा के दोनों ओर से होने वाले अपराध, मादक द्रव्यों तथा नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी सहित सीमाई इलाकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बीएसएफ का जोर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अक्सर होने वाली संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर होगा। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका है जब पाकिस्तानी रेंजर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आ रहा है। वह यहां बल के मुख्यालय में बातचीत करेंगे। दोनों बल की साल में दो बार बातचीत की परंपरा रही है और साल में एक बार प्रत्येक पक्ष दूसरे देश में जाता है। जरूरत के अनुसार और आपात स्थिति में स्थानीय कमांडर नियमित फ्लैग मीटिंग करते हैं। बातचीत में बीएसएफ भारत पाक सीमा पर अनधिकृत निर्माणों का मुद्दा उठा सकता है। बल के कमांडरों के बीच एक हॉटलाइन की स्थापना पर भी बैठक में चर्चा होगी।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:50 PM
ब्रिटेन में मीडिया और नेताओं में मधुर सम्बंधों का खुलासा

लंदन। फोन हैकिंग विवाद के सामने आने के बाद ब्रिटेन में कराई गई एक सरकारी जांच में मीडिया और राजनीतिक तबके के बीच के मधुर सम्बंधों की बात सामने आई है। रूपर्ट मर्डोक के प्रकाशन ‘न्यूज आॅफ द वर्ल्ड’ से जुड़े फोन हैकिंग स्कैंडल के सामने आने के बाद जुलाई, 2011 में जांच की शुरुआत की गई थी। जांच का सीधा प्रसारण किया गया और इसने दर्शकों का ध्यान भी खींचा। मर्डोक के स्वामित्व वाली कंपनी न्यूज इंटरनेशनल के तहत प्रकाशनों के पत्रकारों पर आरोप लगा था कि उन्होंने सनसनीखेज खबरों की चाहत में फोन हैक कराए और पुलिस एवं अधिकारियों को घूस दिए। न्यायमूर्ति लॉर्ड लेनेसन के नेतृत्व में फोन स्कैंडल मामले की जांच का ऐलान बीते साल प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने किया था। कैमरन ने जांच समिति को बताया कि ब्रिटेन में नेताओं और मीडिया के बीच रिश्ता बीते दो दशकों के दौरान गलते ढर्रे पर चला गया है और इसे फिर से सही रास्ते पर लाने की जरूरत है। जांच के बाद सामने आए मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर भारतीय मूल के उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने कहा कि मुख्य मुद्दा मधुर सम्बंधों का ही रहा है। पॉल ने कहा कि प्रधानमंत्री कैमरन को दो बार इस बात से इन्कार करना पड़ा कि फोन हैकिंग मामले से उनका कोई लेना-देना है। किसी ने उन पर आरोप नहीं लगाया था। शिक्षा मंत्री माइकल गोव का मानना है कि इस जांच का पहले ही अभिव्यक्ति कर स्वतंत्रता पर काफी असर पड़ चुका है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:50 PM
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले में अवैध पत्थर उत्खनन और विस्फोटक बरामदगी के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पर छापेमारी की। सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद ने यहां बताया कि गत 26 फरवरी को पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासा स्थित पत्थर खदान में छापेमारी की गई थी जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था। इस दौरान पुलिस ने अवैध उत्खनन कार्य में लगे कई वाहनों को भी जब्त किया था। आनंद ने बताया कि इस मामले को लेकर थाने में दर्ज कराए गए मामले में सिंह को नामजद किया गया है। इसी मामले में रोहतास के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था और तभी से वह फरार चल रहे हैं। उनके जमुआर गांव स्थित आवास एवं नारायण मेडिकल कॉलेज में छापेमारी की गई। हालांकि सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:51 PM
यूनान की जनता रही है कराह, धन्ना सेठ बजा रहे हैं चैन की बंसी

एथेंस। यूनान में जारी आर्थिक संकट, बेलआउट पैकेज की राजनीति और चुनावी सरगर्मियों से यहां के रईस तबके को कोई सरोकार नहीं है और वह शहर की भीड़भाड़ से बहुत दूर रमणिक सैरगाहों में चैन से बंसी बजाने में मगन है। ब्रिटिश दैनिक गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यूनान का आम आदमी जहां पांच दशकों में पहली बार वामपंथी दलों के पक्ष में जाने पर मजबूर हो रहा है वहीं देश का अमीर तबका सैरोनिक द्वीपसमूह की प्राकृतिक छटाओं का आनंद उठाने में मशगूल है। सूरज डूबने पर मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही विभिन्न पार्टियों के कार्यालयों में चहल पहल बढ़ जाएगी लेकिन सेरोनिक के होटलों और शराबखानों में मौजमस्ती से भरी एक रंगीन शाम शुरू हो जाएगी। रईस उद्योगपति, पर्यटक नौकाओं याट के मालिक, गीतकार और दूसरे सितारे द्वीप के दूसरे कोने पर बने पोसाइडन होटल में विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाते देखे जा सकेंगे। उनकी टीशर्टों पर लिखा होगा, जितना मिल जाए उतना कम है। लंदन निवासी एक याट मालिक ने यूनान में जारी संकट से किनारा करते हुए कहा कि यूनानवासियों ने यह संकट खुद ही अपने ऊपर मोल लिया है। उन्होंने ठगों और भ्रष्ट नेताओं की फौजों को फलने फूलने के तमाम अवसर उपलब्ध कराए है। लगभग सौ वर्ष पहले बनाए गए पोसाइडन होटल के मेहमानों की लंबी फहेरिस्त में देश के पूर्व सम्राट कोंस्तेंतिन का नाम भी शामिल है जो अक्सर यहां आते रहते हैं। इस द्वीप पर कपड़ों की एक बड़ी दुकान चलाने वाली उद्यमी क्रिस्तीना लोनादिस ने कहा कि देश के गरीब तबके को सताने वाली इस आर्थिक बदहाली का मुझ पर जरा भी असर नहीं हुआ। मैं तो देश में बढ़ गई बेरोजगारी की शुक्रगुजार हूं कि इसकी वजह से मैं कम वेतन पर भी एक सहायक को वर्ष भर काम पर रखने में कामयाब हो सके। आखिर हर तरफ नौकरियों को लेकर अफरा तफरी मची हुई है। देश में आर्थिक बदहाली बढ़ने के साथ जहां मध्यम वर्ग और गरीब तबके पर कड़ी आर्थिक नीतियों का बोझ लाद दिया गया और उनसे सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी तमाम सुविधाएं छीन ली गर्इं वहीं अमीर तबका इस दौरान खामोशी के साथ देश में मौजूद अपनी संपत्ति को विदेश में भेजने और विदेशों में जमीन जायदाद में निवेश करने में लग गया। यूनान के बैंकों से मई में आठ अरब यूरो और पिछले दो सप्ताह में चार अरब अतिरिक्त यूरो बाहर निकाल लिए गए। देश में 2009 में आर्थिक बदहाली की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर 20 अरब यूरो अर्थ तंत्र से बाहर निकाले गए हैं। उल्लेखनीय है कि यूनान में आर्थिक संकट बढ़ने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जार्जेस पापेंद्रू के नेतृत्व वाली पासोक सरकार ने जनता पर कड़ी आर्थिक नीतियां लादने का मन बनाया जिसके बाद शुरू हुए जनप्रदर्शनों ने उनकी सरकार का केन्द्र में टिके रहना मुहाल कर दिया। पापेंद्रू ने पिछले वर्ष जल्द चुनाव की आशंका से बचने के लिए इस्तीफा दे दिया और उनकी पार्टी पासोक ने न्यू डेमोक्रेसी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई। देश की जनता ने 1974 से राजनीतिक मुख्यधारा में रहने वाली इन दोनों ही पार्टियों को मई चुनाव में जबरदस्त शिकस्त दी और हाशिए पर रहने वाले एवं वामपंथी दलों के पक्ष में झुकती नजर आई। वामपंथी दल देश को यूरोजोन से बाहर ले जाकर अर्थव्यवस्था में आमूलचूल बदलाव करने के पक्षधर हैं।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:52 PM
लाबकिया नदी के किनारे से चार बम बरामद

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना अंतर्गत असोगी एवं शिवनगर गांव के बीच लाबकिया नदी तटबंध के किनारे से पुलिस ने चार बम बरामद किए। बरगनिया के थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि दो दिनों पूर्व बैरगनिया थाना अंतर्गत गुरुकुल रोड निवासी धीरज प्रसाद के घर में हुई डकैती के दौरान अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या करके करीब 25 लाख रुपए सामान लूट लिया था। झा ने बताया कि जिस स्थान से बम बरामद हुआ है वहां प्रसाद से लूटी गई कुछ अनुपयोगी वस्तुएं भी बरामद हुई है। उन्होंने यह संभावना व्यक्त की कि प्रसाद के घर में हुई डकैती के दौरान इस्तेमाल के लिए यह बम लाया गया होगा, जिसे अपराधी डकैती के बाद तटबंध किनारे अनुपयोगी अन्य सामान के साथ छोड़कर चले गए होंगे। पुलिस ने बमों को अपने कब्जे में लेकर उसे निष्क्रिय कर दिया है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:52 PM
बीईएमएल मामले में जांच का दायर बढ़ाए जाने की संभावना

नई दिल्ली। सरकार के स्वामित्व वाली बीईएमएल के जरिए रक्षा आपूर्ति में रिश्वत के आरोपों की जांच का दायरा निलंबित सीएमडी वी आर एस नटराजन के खिलाफ चल रही मौजूदा जांच के दायरे से बढ़ाए जाने की संभावना है। सरकार ने विवादास्पद नटराजन को हटाकर बेंगलूरू आधारित पीएसयू का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ढूंढ़ने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएसयू की बागडोर नौ साल तक नटराजन के हाथ में रही। सूत्रों ने बताया कि नटराजन को पिछले हफ्ते उस वक्त निलंबित कर दिया गया जब सीबीआई ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच के लिए इस तरह की कार्रवाई का सुझाव दिया था। सीबीआई टाट्रा ट्रक सौदे में रिश्वत के आरोपों समेत कई मामलों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन संदिग्ध सौदों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई को इच्छुक है। जांच सिर्फ टाट्रा सौदे में रिश्वत के बारे में नहीं है बल्कि कथित गड़बड़ियों के विभिन्न अन्य मामले भी शामिल हैं। यह मुद्दा तब सामने आया जब पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने आरोप लगाया कि एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने टाट्रा ट्रकों की खरीद से जुड़े सौदे की अनुमति देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपए के रिश्वत की पेशकश की थी। सेना प्रमुख द्वारा आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सीबीआई से आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था। सीबीआई को रक्षा मंत्रालय ने साल 2003 के बाद भारतीय सेना को टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति में अनियमितता में नटराजन की कथित भूमिका की भी जांच करने की अनुमति दी है। इस तरह की अनुमति की ऐसे मामलों में जरूरत है, जब संदिग्ध संयुक्त सचिव रैंक या उससे ऊपर का नौकरशाह हो। मंत्रालय ने सीबीआई को इस साल फरवरी में रक्षा पीएसयू से संबंधित एक अन्य मामले की जांच की भी अनुमति दी थी। इसके तहत इन टाट्रा ट्रकों की खरीद-बिक्री में गड़बड़ी के आरोपों की जांच करने की अनुमति दी गई थी।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:53 PM
शावेज के फैसले का विरोध, हो रही आलोचना

कराकास। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने अपने आदेश के तहत कई कानूनों को मंजूरी दी है जिससे देश में राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। देश का विपक्षी गठबंधन उनके इस फैसले की आलोचना कर रहा है। उपराष्ट्रपति एलियास जाउआ ने कहा कि शावेज ने इस हफ्ते जो कानून मंजूर किए हैं, उनमें स्थानीय समुदायों को कुछ खास सेवाओं पर ज्यादा नियंत्रण देने वाला कानून शामिल है। इस कानून के तहत स्कूलों और चिकितसा केंद्रों के रखरखाव तथा इन सेवाओं के लिए और ज्यादा पैसे उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी। जाउआ ने कहा कि शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति ने 11 कानूनों को मंजूरी दी। इनमें आवास और कृषि ऋण एवं देश के खुफिया पुलिस बल का पुनर्गठन सम्बंधी कानून शामिल है। देश के विपक्षी गठबंधन ने शावेज के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि शावेज कानून के शासन के साथ छेड़छाड़ जारी रखना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:53 PM
इसरायल के रक्षा राजनयिक को मिलेगा लक्जरी अपार्टमेंट

यरुशलम। भारत में अपने राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित इसरायल ने नई दिल्ली स्थित अपने रक्षा राजनयिक के आधिकारिक निवास की सुरक्षा बेहतर करने के लिए उनके रहने की व्यवस्था एक लक्जरी अर्पाटमेंट में करने का फैसला किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए अपार्टमेंट का किराया लगभग 15,000 से 20,000 अमेरिकी डॉलर होगा। यह किराया पूर्व में इसरायली रक्षा राजनयिक को उपलब्ध कराए गए आवासों की तुलना में बहुत ज्यादा है। इसरायल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत में राजनयिक की पत्नी पर हुए हमले के बाद से इसरायली राजनयिकों के खिलाफ मौजूद खतरे को देखते हुए हमें इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ रही है। इस व्यवस्था का उद्देश्य राजनयिक और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:54 PM
31 साल पुराने मामले में अभियोग निर्धारित

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सरकारी गोपनीय सूचना लीक करने के 31 साल पुराने मामले में सात में से दो अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग निर्धारित कर दिए हैं। इन सात अभियुक्तों में से चार की मृत्यु हो चुकी है जबकि एक अभियुक्त ने अपना दोष कबूल कर लिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कावेरी बवेजा ने तत्कालीन पेट्रोलियम, रसायन और उर्वरक मंत्रालय में निदेशक के निजी सचिव के एल अरोड़ा के खिलाफ सरकार की गोपनीय सूचना लीक करने का मुकदमा चलाने का फैसला किया है। यह सूचना महाराष्ट्र और गुजरात में अमोनिया संयंत्र स्थापित करने के बारे में थी। अदालत ने पाया कि इंडस्ट्रियल कंसल्टिंग ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रबंधक नानक सेठ के खिलाफ भी पहली नजर में मामला बनता है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के मद्देनजर अभियुक्तों के खिलाफ पहली नजर में भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत आपराधिक साजिश, विश्वासघात और शासकीय गोपनीय कानून के तहत अभियोग निर्धारित करने की पर्याप्त सामग्री है। केन्द्र सरकार ने 1979 में अमेरिका स्थित एक कंपनी को महाराष्ट्र के थाल वैशेट और गुजरात के हजीरा में अमोनिया संयंत्र स्थापित करने के ठेके दिए थे। केन्द्र सरकार का यह निर्णय बाद में बदल दिया गया था और अगस्त 1980 में ये ठेका डेनमार्क और ब्रिटेन की कंपनी को दे दिया गया था। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के अनुसार इसी दौरान पेट्रोलियम मंत्रालय की फाइल से ठेके से संबंधित गोपनीय दस्तावेज लीक कर दिए गए थे। इस सम्बंध में सीबीआई ने मार्च 1981 में मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने अपनी जांच में पाया था कि अरोड़ा ने धन के लालच में यह सूचना लीक की थी। इस मामले के अन्य अभियुक्तों में इंडस्ट्रियल कंसल्टिंग ब्यूरो के अध्यक्ष नरेन्द्र नरोत्तमदास कपाड़िया, हर्षदराय प्रा. लि. के शाखा प्रबंधक आई एस पाई, कंपनी के संपर्क अधिकारी मनमोहन गौड़, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जी रामनाथन और कंपनी में सहायक संपर्क अधिकारी जे एस खुराना शामिल थे। मामले के दो अन्य अभियुक्त महावीर सोनी और एस एस अहलूवालिया अगस्त 1981 में सरकारी गवाह बन गए थे। इसके बाद अदालत ने दोनों को माफी दे दी थी। इन दोनों की मुकदमे की सुनवाई के दौरान ही मृत्यु हो गई थी। इस मामले में कपाड़िया, पई और रामनाथन की पहले ही मृत्यु हो चुकी है जबकि खुराना को दो फरवरी को सजा सुनाई जा चुकी है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:54 PM
सीमावर्ती इलाकों में नेटवर्क मजबूत करेंगे आकाशवाणी, दूरदर्शन

नई दिल्ली। आकाशवाणी और दूरदर्शन देश के सीमावर्ती इलाकों और नक्सल हिंसा से प्रभावित आदिवासी इलाकों में नेटवर्क को मजबूत करने जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में सीमा पार से भारत विरोधी दुष्प्रचार और माओवादियों के सरकार विरोधी दुष्प्रचार के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। यह कदम केन्द्रीय गृह मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय के बीच व्यापक सलाह मशविरे के बाद उठाया जा रहा है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक प्रसार भारती ने सूचित किया है कि जम्मू कश्मीर में भारत विरोधी दुष्प्रचार किया जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में विभिन्न योजनाओं के जरिए समय-समय पर टीवी कवरेज के विस्तार को दूरदर्शन तरजीह दे रहा है। सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी का कहना है कि जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में सीमावर्ती इलाकों के आसपास दूरदर्शन की सेवाओं में सुधार और उनके विस्तार के लिए विशेष पैकेज लागू किया गया है। उधर अगले कुछ साल में आदिवासी इलाकों विशेषकर माओवादी हिंसा से प्रभावित आदिवासी इलाकों में आकाशवाणी और दूरदर्शन का दायरा बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है। आदिवासियों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम उपलब्ध होंगे। देश के पिछडेþ इलाकों में स्थानीय जनता तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। सूत्रों ने बताया कि उग्रवाद से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी इसी तरह की पहल की जा रही है। माओवादी और आतंकवादी संगठनों के दुष्प्रचार पर लगाम लगाने के लिए ये प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। आकाशवाणी के कुल 380 ट्रांसमीटरों में से 125 ट्रांसमीटर आदिवासी इलाकों में हैं। इसी तरह दूरदर्शन के 1415 ट्रांसमीटरों में से 433 आदिवासी जिलों में हैं।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:55 PM
कतील मामला : न्यायालय जाने की तैयारी में जमीयत
अल्पसंख्यक आयोग मांगेगा रिपोर्ट

नई दिल्ली। देश में आतंकी हमलों के आरोपी मुहम्मद कतील सिद्दीकी की पुणे की यरवदा जेल में हुई हत्या के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जल्द महाराष्ट्र सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगेगा, जबकि प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद इस हत्याकांड की ‘उच्चस्तरीय जांच’ की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहा है। बीते आठ जून को यरवदा केंद्रीय कारागार में बंद कतील की कथित तौर पर अपराध जगत के सरगना शरद मोहोल और उसके साथी आलोक भालेराव ने हत्या कर दी थी। बिहार के दरभंगा का निवासी कतील बेहद संवेदनशील माने जाने वाले जेल के ‘अंडासेल’ में बंद था। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने कहा कि यह मामला बेहद संगीन है। इसकी शिकायत हमें मिली है। हम आयोग के अपने साथियों से विचार-विमर्श कर रहे हैं और देख रहे हैं कि इस मामले में क्या कदम उठाए जा सकते हैं। यह पूछे जाने पर आयोेग राज्य सरकार से इस हत्या को लेकर कोई रिपोर्ट तलब करेगा, तो हबीबुल्ला ने कहा कि इस मामले पर पूरी तरह गौर करने बाद हम महाराष्ट्र सरकार से जरूर रिपोर्ट मांगेगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हम अपने स्तर पर बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही आगे का कदम उठाया जाएगा। इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी कतील सिद्दीकी को पिछले साल नवंबर में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। उस पर बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट विस्फोट सहित कई आतंकवादी हमलों में शामिल होने का आरोप था। महाराष्ट्र सरकार ने कतील की हत्या के मामले की सीआईडी जांच का आदेश दिया है, लेकिन मुस्लिम संगठनों का कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जमीयत उलेमा-ए-हिंद मामले की ‘उच्चस्तरीय जांच’ को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने की तैयारी में है। उसके वकील एम. एस. खान का कहना है कि इस महीने के आखिर अथवा जुलाई के प्रथम सप्ताह तक न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। संगठन के कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख गुलजार आजमी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस कत्ल की उच्चस्तरीय जांच हो। कतील पर दहशतगर्दी के आरोप थे और कड़ी सुरक्षा के बावजूद जेल में उसकी हत्या कई गंभीर सवाल खड़े करती है। हम उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाएंगे कि इस मामले की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष का जांच का आदेश दिया जाए।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:55 PM
मितव्ययता को लेकर यूनानी जनता पर दबाव

एथेंस। मितव्यतता को लेकर नाराज यूनानवासी देश में नए नेतृत्व के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। यह मतदान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि बाहरी देश यूनानी जनता से कट्टरपंथी वामपंथी गठबंधन के पक्ष में मतदान ना करने की अभूतपूर्व अपील कर चुके हैं। इस वजह से यूरो जोन में दूसरे देशों से सहायता को लेकर यूनान का भविष्य इस चुनाव पर निर्भर करता है। जर्मनी की चासंलर एंजेला मार्केल ने कहा कि यूनानवासियों को ऐसे सांसदों को चुनना चाहिए जो विवादास्पद बेल आउट पैकेज का समर्थन करते हो। इससे पहले सोमवार को वामपंथी सीरिजा गठबंधन के नेता एलेक्सिस तसिप्रास ने कहा था कि उनकी जीत के साथ बेलआउट पैकेज गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। यूरोसमूह के प्रमुख जयां-क्लोड जंकर ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि सीरिजा की जीत का यूरोजोन और अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर अप्रत्याशित प्रभाव पड़ेगा। यूनान में छह मई को हुए चुनाव में सरकार के गठन के लिए किसी गठबंधन को बहुमत ना मिलने पर दोबारा मतदान हो रहे हैं। जर्मनी के बिल्ड समाचारपत्र ने तनाव और बढ़ाते हुए एक खुला पत्र प्रकाशित करते हुए कहा कि यूनानवासी अपने एटीएम का प्रयोग इस वजह से कर पा रहे हैं क्योंकि हम उनमें यूरो डाल रहे हैं। अगर मितव्यता और सुधारों का विरोध करने वाले और इन्हें रोकने की बात करने वाले दल जीत जाते हैं तो हम यूनानवासियों को पैसे देना बंद कर देंगे। इन चुनावों में मुख्य लड़ाई सीरिजा गठबंधन के 317 वर्षीय नेता तसिप्रास और रूढ़िवादी दल न्यू डेमोकेसी पार्टी के 61 वर्षीय नेता एंटोनिस समारास के बीच है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:56 PM
कांग्रेस नेता की गोली लगने से मौत

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सुआताला थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता आंबिका प्रसाद दुबे की कथित तौर पर पुलिस ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार झिल्पनी ढाना गांव में शनिवार देर शाम पुलिस बल और दुबे के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान पुलिस की गोली उन्हें लगी और देर रात जब उन्हें इलाज के लिए जबलपुर ले जाया जा रहा था तो उनकी मौत को गई। गांव में तनाव की स्थिति के मुद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम राशन सामग्री वितरण के लिए लेकर पहुंचे वाहन को कथित तौर पर कांग्रेस नेता एवं वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दुबे और उनके समर्थकों ने अपने कब्जे में ले लिया था। इस सूचना पर सुआताला थाना प्रभारी आशुतोष चांद जवानों के साथ गांव में पहुंचे और समझाइश की कोशिश की। बाद में दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दुबे समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमें से एक गोली दुबे को लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर दुबे के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने अंबिका प्रसाद दुबे को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। दुबे की मौत की सूचना के बाद रविवार सुबह से ही गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:57 PM
पाइरेटेड सॉफ्टेवयर के कंप्यूटर बेचने पर दो लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुम्बई स्थित एक फर्म को पहले से लोड किए गए माइक्रोसाफ्ट के सॉफ्टवेयर वाले कंप्यूटर बेचने से रोक दिया है एवं सॉफ्टवेयर कंपनी के बौद्धिक संपदा अधिकारों का हनन करने के लिए उस पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन की याचिका स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह ने मेसर्स गीगाहर्ट्ज और इसके स्वामी निमेश को अपने कंप्यूटरों में माइक्रोसाफ्ट हार्डडिस्क का इस्तेमाल करने एवं उन्हें ग्राहकों को बेचने से स्थाई तौर पर रोक दिया है। न्यायमूर्ति सिंह ने कहा कि प्रतिवादी को विंडोज विस्टा, माइक्रोसाफ्ट आफिस 2007 या वादी के किसी अन्य सॉफ्टवेयर को किसी भी रूप में कंप्यूटर में कापी करने या हार्ड डिस्क में लोड करने से रोका जाता है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी याचिका में अदालत से मुंबई स्थित फर्म को विंडोज 7, विंडोज विस्टा और एमएस आफिस जैसे सॉफ्टवेयर के गैर लाइसेंसशुदा संस्करणों को कंप्यूटर में लोड करने और उन्हें बेचने से रोकने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:58 PM
लोकसभा के नए नेता का चुनाव बना यक्ष प्रश्न
मुखर्जी के स्थान को भरना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही लोकसभा के अगले नेता के चुनाव का मसला यक्ष प्रश्न बन कर खड़ा हो गया है। कांग्रेस और संप्रग सरकार के संकटमोचक की भूमिका निभाते रहे मुखर्जी की भूमिका बदलने के बाद अब नेतृत्व ऐसे नेता की तलाश में जुट गया है जो उनका स्थान ले सके। मुखर्जी एक साथ वित्त मंत्री और लोकसभा के नेता की दो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते रहे हैं और उनके कद का कोई और नेता अभी दिख नहीं रहा है। वित्त मंत्री का कामकाज कुछ समय के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने पास रख सकते हैं, लेकिन संसद का मानसूत्र शुरू होने से पहले तक कांग्रेस को लोकसभा के नेता का चयन कर लेना होगा। संप्रग के प्रमुख घटक द्रमुक के टी.आर. बालू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लोकसभा का नेता बनने का आग्रह किया है। इसके बाद यह अटकले तेज हो गई हैं कि सोनिया गांधी पर इस महत्वपूर्ण दायित्व को निभाने का दबाब बढ़ सकता हैं, लेकिन इसके साथ यह भी तर्क दिया जाने लगा है कि जब सोनिया ने प्रधानमंत्री पद स्वीकार नहीं किया तो वह इससे नीचे का पद क्यों स्वीकार करेंगी। सूत्रों के अनुसार इस बात के पूरे आसार हैं कि अब ये दोनों जिम्मेदारी दो लोगों को सौंपी जाएगी। लोकसभा के नेता के चयन को लेकर कांग्रेस के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई। मुखर्जी की तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं में स्वीकार्यता बेमिसाल रही है। 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध के कारण संसद के पिछले शीतकालीन सत्र में कोई कामकाज नहीं हो पाया था। उसके बाद मुखर्जी ने ही विपक्षी दलों के नेताओं को मनाया और फिर संसद के बजट सत्र में कामकाज हो पाया। सूत्रों के अनुसार फिलहाल कांग्रेस हाईकमान के पास यह जिम्मेदारी सौपने के लिए गिने चुने नेता ही बचे हैं। वरीयता के आधार पर गृह मंत्री पी.चिदंबरम, ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री यस जयपाल रेड्डी, शहरी विकास मंत्री कमलनाथ तथा मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल लोकसभा का नेता बनने की होड़ में दिख रहे है। अनुभव के लिहाज से चिदंबरम इस पद के लिए सबसे आगे निकल सकते है, लेकिन उनके नाम पर संकट यह है कि उनके अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुखर्जी जैसे सम्बंध नहीं रहे हैं। खासतौर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा तो पहले से ही 2-जी सपेक्ट्रम घोटाले को लेकर उनके पीछे हाथ धोकर पड़ी है। वह संसद में उनका बायकाट तक कर चुकी है। शिंदे वरिष्ठ होने के साथ दलित नेता भी हैं। उनके नाम पर गौर किए जाने की स्थिति में एक बार फिर आदर्श सोसायटी घोटाले की काली छाया पड़ सकती है। सीबीआई इस घोटाले की जांच कर रही है और वह महाराष्टñ के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमे शिंदे भी शामिल हैं। जयपाल रेड्डी का राजनीतिक अनुभव लंबा रहा है। उनको लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। क मोबेश यही स्थिति कमलनाथ के बारे में भी है। सिब्बल का प्रधानमंत्री के साथ अच्छा तालमेल है, लेकिन टीम अन्ना के आंदोलन के दौरान वह सरकार के लिए संकटमोचक की भूमिका बनाने में सफल नहीं हो पाए। सूत्रों ने माना कि लोकसभा के नेता का चयन कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर जैसा है। इन सबके बाद भी जिसे यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसके लिए सभी राजनीतिक दलों से तालमेल करना एक बड़ी चुनौती होगी। उसे यह साबित करना होगा कि वह संसद के कामकाज को सुचारूरूप से चलाने में सक्षम है और संकटमोचक की भूमिका को बखूबी निभा सकता है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:58 PM
संगीत समारोह से पहले मंच ढहा, एक की मौत

टोरंटो। इंग्लिश रॉक बैंड रेडियोहैड के संगीत समारोह से पहले मंच ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। आपातकालीन चिकित्सा सेवा के उप कमांडर डेविड विल्जाकाइनेन ने बताया कि मलबे में दबे एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 45 वर्षीय एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में चोट लगी है, जबकि मामूली रूप से घायल दो लोगों को आयोजन स्थल डोवंस्व्यू पार्क में ही उपचार दे दिया गया। हादसे के बाद समारोह रद्द कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:59 PM
आईएनएस अरिहंत के परमाणु रिएक्टर का परीक्षण सफल

नई दिल्ली। भारत ने अपनी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के विकास के महत्वपूर्ण चरण को पार करते हुए उसके परमाणु रिएक्टर का सफल परीक्षण किया है। रक्षा सूत्रों ने रविवार को बताया कि परमाणु रिएक्टर को इस परमाणु चालित पनडुब्बी में लगाए जाने के बाद उसे चालू किया गया। शुरुआती परीक्षण के बाद रिएक्टर को वहां से निकाल लिया गया। सूत्रों के मुताबिक पनडुब्बी में परमाणु रिएक्टर लगाने और उसकी कमियों को दूर करने की प्रक्रिया कुछ समय तक चलेगी। सूत्रों ने कहा कि परमाणु रिएक्टर के आरंभिक सफल परीक्षण को देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है कि आईएनएस अरिहंत के हार्बर एक्सपटेंस ट्रायल ‘हैट’ अगले तीन महीने में और सी एक्सपटेंस ट्रायल ‘सैट’ दिसम्बर तक शुरू हो जाएंगे और करीब एक साल के परीक्षणों के बाद यह परमाणु पनडुब्बी भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगी। अरिहंत का लघु परमाणु रिएक्टर 83 मेगावाट का दाबित जल रिएक्टर है और इसे रूसी सहयोग से विकसित किया गया है। इसमें उच्च परिशोधित यूरेनियम का र्इंधन इस्तेमाल किया जाता है। सूत्रों ने कहा कि परंपरागत पनडुब्बी के विपरीत परमाणु पनडुब्बी पानी के भीतर महीनोंं तक रहती है और ऐसे में उसके प्रत्येक हिस्से पुर्जे और खासतौर से परमाणु रिएक्टर की जांच करना बेहद जरूरी होता है। भारत ने आईएनएस अरिहंत का जलावतरण 26 जुलाई 2009 को किया गया था और हाल ही में उसने विशाखापत्तनम में ही रूस से दस साल के पट्टे पर ली गई परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र को भी अपने बेड़े में शामिल किया है। अरिहंत के लिए परमाणु र्इंधन परमाणु ऊर्जा विभाग के उपक्रम रेयर मैटेरियल प्रोजेक्ट रत्नहल्ली से मिल रहा है। परमाणु पनडब्बी संचालित करने वाला भारत दुनिया का छठा देश बन गया है। इस प्रतिष्ठित समूह में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन पहले से ही शामिल है। परमाणु रिएक्टर के परीक्षण पूरे करने के बाद उसे परमाणु नियमन प्राधिकरण से प्रमाणपत्र मिल जाएगा और इसके बाद ही यह पनडुब्बी समुद्र में परीक्षणों के लिए जा सकेगी। आईएनएस अरिहंत का विकास भारत के परमाणु कार्यक्रम के पूरा होने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसके पास सतह और हवा में मार कर सकने वाली परमाणु मिसाइलों के लिए तो प्लेटफार्म मौजूद है, लेकिन पानी के भीतर से परमाणु हमला बोलने की क्षमता विकसित करना अभी बाकी है। भारत पानी के भीतर से दागी जा सकने वाली मिसाइल के-15 का विकास कर चुका है और इसके कई परीक्षण भी हो चुके है। यह मिसाइल पानी के भीतर से निकलकर 750 किलोमीटर की रेंज में परमाणु अस्त्र दाग सकती है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 03:59 PM
यूरोजोन द्वारा त्वरित समाधान निकालने के पक्ष में भारत

लॉस काबोस। यूरोजोन संकट के साये में यहां हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यूरोपीय साझीदारों को त्वरित समाधान पेश करने को कह सकते हैं ताकि भारत जैसे उभरते बाजारों की आर्थिक वृद्धि यूरोजोन व आर्थिक संकट की चपेट में आने से बच सके। प्रधानमंत्री सिंह यूरोपीय नेताओं को ऐसा आश्वासन देने को कहेंगे जिससे वैश्विक बाजारों का विश्वास कुछ बहाल हो सके। यूरोजोन संकट के मद्देनजर वैश्विक आर्थिक वृद्धि को गति देने के उद्देश्य से उपायों पर सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले ही कदम उठाने को सहमति दे चुके हैं। ओबामा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री सिंह को टेलीफोन कर इस सम्बंध में बातचीत की। जहां ओबामा, सिंह और अन्य गैर यूरोपीय जी 20 के नेता 17 राष्ट्रों के यूरोजोन द्वारा त्वरित समाधान निकाले जाने के पक्ष में हैं, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल द्वारा आपत्ति उठाए जाने के मद्देनजर आगे की राह आसान नहीं दिखती। यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की नेता मर्केल के मुताबिक, यूरोप को ऋण घटाकर और आर्थिक प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाकर ‘जड़ से’ अपनी समस्याएं खत्म करनी होंगी। जहां दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन में यूरोजोन संकट का मुद्दा छाए रहने की संभावना है, भारत और चीन जैसे उभरते बाजारों में आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट के मुद्दे पर चर्चा होने के आसार बहुत कम ही हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी वृद्धि दर मार्च, 2012 को समाप्त हुई तिमाही में घटकर 5.3 प्रतिशत पर आ गई जो बीते साल की इसी अवधि में 9.2 प्रतिशत थी। भारत ही नहीं, उभरते बाजारों में चीन और ब्राजील ने भी अपनी जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की है। मेक्सिको पहले ही कह चुका है कि शिखर सम्मेलन में सबसे महत्वपूर्ण विषय आर्थिक वृद्धि दर में सुधार को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए, यह होना चाहिए। जी 20 देशों के सदस्यों में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले कहा कि यह आवश्यक है कि जी 20 के देश ऐसी नीतियों को लागू करने में समन्वय स्थापित करें कि सतत वृद्धि दर को प्रोत्साहन दिया जा सके। सिंह बुधवार को ब्राजील के शहर रियो डे जेनेरियो की भी यात्रा करेंगे जहां वह रियो 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:00 PM
भाजपा नेताओं को निशाना बनाते हुए पोस्टर नहीं लगाएं
पार्टी से ‘मुक्त’ संजय जोशी ने भाजपा के लेटर हेड पर लिखकर की अपील

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रबल विरोधी संजय जोशी ने रविवार को अपील जारी की है कि भाजपा के किसी नेता को निशाना बनाते हुए और उनकी तस्वीर वाला कोई भी पोस्टर नहीं लगाया जाएं। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है। यह अपील भाजपा के लेटरहेड पर जारी की गई है, जबकि पार्टी का कहना है कि जोशी को पार्टी से ‘मुक्त’ कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि ऐेसा पोस्टर पार्टी के शुभचिंतकों द्वारा नहीं लगाया जा सकता, जिसमें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और एक नेता पर हमला किया जाता है। जोशी ने कहा कि यह साजिशकर्ताओं का काम लगता है फिर भी मैं अपने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और मुझसे सहानुभूति रखने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मेरे लिए ना तो कोई पोस्टर लगाएं, ना ही पर्चे बांटे या कोई भी प्रदर्शन ही करें। हाल में कुछ पोस्टर भाजपा मुख्यालय के साथ ही अहमदाबाद में लगाए गए थे, जिसमें जोशी की तस्वीर लगी थी और उसमें मोदी का नाम लिए बिना उन्हें निशाना बनाया गया था। ऐसे ही पोस्टर और पर्चे गुजरात भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भी लगाए गए थे।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:00 PM
आतंकियों के साथ साठगांठ में तीन पुलिस कर्मी गिरफ्तार

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों के साथ साठगांठ के आरोप में जम्मू कश्मीर पुलिस के तीन जवानों के गिरफ्तार होने से एक बार फिर साबित हो गया है कि पुलिस आतंकी गठजोड़ राज्य में फिर सिर उठाने लगा है। कश्मीर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस एम सहाय ने तीन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की जानकारी देने के साथ यह भी बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आतंकवादियों को गुप्त सूचनाएं मुहैया कराने वाले इन पुलिसकर्मियों को गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम तथा अन्य पुलिस कानूनों के तहत निरुद्ध किया गया है। सहाय ने बताया कि आतंकवादियों के सूचना नेटवर्क की पड़ताल के दौरान एक पुलिस जवान के भी इसमें शामिल होने की बात उजागर हुई। बाद में राज्य पुलिस के दो अन्य सिपाहियों को भी राष्टñ विरोधी ताकतों से संपर्क रखने के आरोप में गिरफतार कर लिया गया। सहाय ने स्वीकार किया कि राज्य पुलिस के जवानों के आतंकवादियों के साथ सम्बंध होने से आतंकी विरोधी अभियानों पर विपरीत असर पड़ सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस तरह के वाकए पहले भी हो चुके हैं और इनमें कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह के गठजोड़ को उजागर किया गया है और इस बार भी दोषियों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:01 PM
संगमा ने ममता को किया फोन, ममता ने कलाम के लिए समर्थन मांगा

कोलकाता। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को फोन कर राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनका समर्थन मांगा है। तृणमूल के सांसद कुणाल घोष ने रविवार को बताया कि इस बातचीत में ममता ने संगमा से कहा कि अगर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम इस चुनाव में खड़े होते हैं, तो वह भी कलाम का समर्थन करें। घोष ने बताया कि ममता ने संगमा से यह भी कहा कि अगर कलाम यह चुनाव लड़ने के लिए राजी हो जातें हैं, तो वह अपनी उम्मीदवार वापस ले लें। गौरतलब है कि शुक्रवार को ममता ने कलाम की उम्मीदवारी के समर्थन में फेसबुक पर लिखा था कि मैंने उसे आवाज दी जो करोड़ों भारतीय नागरिक एक राष्ट्रपति में देखना चाहते हैं। मेरी पार्टी एक छोटी पार्टी है। हमारी पार्टी बड़ी नहीं है और ना ही हमारे पास वे संसाधन हैं, जो अन्य के पास हैं। हमारे पास सच्चाई और दृढ़ निश्चय है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:02 PM
मैंने हमेशा ही कलाम का आदर किया है :करूणानिधि
बयान से पलटे द्रमुक प्रमुख

चेन्नई। अपने बयान से पलटते हुए द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि ने कहा है कि उन्होंने हमेशा ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का आदर किया है। करूणानिधि ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे को दिशा से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। अब्दुल कलाम खुद जानते हैं कि मैं उन्हें कितनी अहमियत देता हूं और आदर करता हूं तथा वह कितने ऊंचे स्थान पर हैं। मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा। गौरतलब है कि करूणानिधि ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर कलाम को नामित करने से अराजकता फैल जाएगी। द्रमुक नेता ने शुक्रवार को कहा था, ‘कलाम का तमिल अर्थ अराजकता भी होता है।’ संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी की 30 जून की चेन्नई यात्रा की घोषणा पर उन्होंने कहा कि पहली बार, प्रणव मुखर्जी 30 जून को निर्वाचकों से मिलने के लिए चेन्नई आएंगे। मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने की साफ-साफ संभावना है। उन्होंने भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के इस अवलोकन पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस में कुछ भ्रम की स्थिति है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:02 PM
सिनेमा जगत की हस्तियों ने ट्विटर पर कहा...‘हैप्पी फादर्स डे’

मुम्बई। हिन्दी सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने रविवार का दिन ‘ट्विटर’ पर फादर्स डे के नाम किया। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, फादर्स डे मुबारक पापा, आपने ऐसे ऊंचे मानक स्थापित किए हैं, जिनकी कोई कभी भी बराबरी नहीं कर सकता। मेरे सबसे अच्छे दोस्त बनने के लिए शुक्रिया। सोनम कपूर ने भी अपनी बचपन की एक तस्वीर लगाई जिसमें वह अपने पिता अनिल कपूर की गोद में हैं। उन्होंने लिखा, मेरे पिता मेरे हीरो हैं। जवानी के दिनों में ही अपने पिता को खो चुके अभिनेता शाहरुख खान ने लिखा, ट्विटर पर देखा आज फादर्स डे है... अपने पिता के बारे में सोच कर काफी दुख हुआ और अपने बेटे के बारे में सोच कर काफी खुश हुआ। फिल्मकार करन जौहर ने लिखा, पिता से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उनसे हमेशा पे्ररणा मिलती है... सभी को फादर्स डे की बधाई। फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, सभी बच्चों के सर्वोच्च मार्गदर्शक को सलाम, फादर्स डे की बधाई।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:03 PM
ममता को मनाने के सभी प्रयास किए : दिग्विजय

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवारों के नामों को नाटकीय ढंग से खारिज किए जाने और उनके द्वारा लगातार दी जा रही चुनौती को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ‘झुकने’ की भी एक ‘सीमा’ होती है और कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिनसे बचा नहीं जा सकता तो उनका सामना करना पड़ता है। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस अपने से ममता बनर्जी से संप्रग छोड़ने को नहीं कह रही है और ‘न ही उन्हें बाहर फेंक रही है।’ एक साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि यदि ममता गठबंधन से बाहर जाने का फैसला करती हैं तो उन्हें रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस के समक्ष कांग्रेस किस हद तक झुकेगी, दिग्विजय ने कहा कि उन्हें संतुष्ट रखने के सभी प्रयास किए गए, उनके विचारों को स्वीकार किया, उनके हठ को माना। एक खास सीमा से परे, फैसला उनका है। आपके झुकने की एक सीमा होती है। कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो टाली नहीं जा सकतीं तो उनका सामना करना पड़ता है। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए यह काफी विडम्बनापूर्ण है कि ममता ने राष्ट्रपति पद के लिए न सिर्फ संप्रग के दोनों उम्मीदवारों के नामों को खारिज कर दिया, बल्कि समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया तथा प्रधानमंत्री सहित तीन और नामों की घोषणा कर दी। संप्रग के उम्मीदवारों वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नामों को खारिज करते हुए ममता ने बुधवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नामों की घोषणा की थी। ममता ने यह घोषणा मुद्दे पर सोनिया गांधी से चर्चा के बाद की थी। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को दूसरा कार्यकाल देना ‘कोई बुरा विचार’ नहीं है और संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के पक्ष में राजग का समर्थन जुटाने के लिए उसे उपराष्ट्रपति पद की पेशकश किए जाने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि ममता द्वारा उठाया गया कदम ‘अत्यंत अपरिपक्व’ है। उन्होंने ममता से अपील की कि उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और प्रणव मुखर्जी द्वारा दिखाई गई ‘उदारता’ का जवाब दें तथा उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करें। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार मामले से अच्छी तरह निपटी और आलोचनाओं को खारिज किया। यह पूछे जाने पर कि ममता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, दिग्विजय ने कहा कि तृणमूल प्रमुख ने ‘गलत अनुमान लगा लिया।’ ममता के व्यवहार के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, जहां तक ममता की बात है तो कुछ भी असंभव नहीं है, कुछ भी अप्रत्याशित नहीं है। यह पूछे जाने पर कि मुलायम सिंह ने तुरंत अपना मूड क्यों बदल लिया और राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया, कांग्रेस नेता ने कहा कि सपा प्रमुख व्यावहारिक राजनीतिक व्यक्ति हैं।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:03 PM
2000 वर्ग गज में बनेगी मेहदी हसन की मजार

नई दिल्ली। शहंशाह ए गजल मेहदी हसन की मजार उत्तरी कराची में 2000 वर्ग गज के परिसर में बनाया जाएगा। यह मजार कराची की धरोहरों में से एक होगी। लंबी बीमारी से जूझने के बाद मेहदी हसन का पिछले सप्ताह कराची के आगा खान अस्पताल में निधन हो गया। उनके बेटे आरिफ ने बताया कि सिंध के गर्वनर डॉक्टर इशरतुल इबाद ने 2000 वर्ग गज की जमीन अब्बा की मजार के लिए स्वीकृत की है। यह उत्तरी कराची इलाके स्थित शाह मोहम्मद कब्रिस्तान में है और वहीं उनकी मजार बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस जमीन के आसपास सीमारेखा बनाई जा रही है। मजार के लिए मंजूर इस 2000 वर्ग गज के परिसर को मेहदी हसन परिवार के नाम कर दिया गया है। परिवार के बाकी सदस्यों की कब्रें भी यहां बनाई जा सकती है। हमारे लिए इससे खुशी की बात क्या होगी कि मरने के बाद अब्बा की मजार के बगल में ही हम सबकी भी कब्रें होंगी। आरिफ ने कहा कि इसके अलावा मेहदी हसन फाउंडेशन का दायरा अब बढ़ाने की भी योजना है। पाकिस्तानी फनकारों की बेहतरी के लिए काम कर रहे इस फाउंडेशन की स्थापना 2008 में हुई थी और इसका मुख्यालय कराची में है। इसके अलावा लाहौर, दिल्ली, अमेरिका में भी इसकी शाखाएं हैं। इसके अलावा कराची मेट्रोपोलिटन कारपोरेशन ने मेहदी हसन की याद में एक संग्रहालय और संगीत लाइब्रेरी भी शुरू करने का ऐलान किया है। इसमें उनकी बेहतरीन गजलों और गीतों के अलावा निजी सामान भी नुमाइश के लिए रखा जाएगा। कराची जिला प्रशासन ने मेहदी हसन की मजार बनाने के लिए आर्किटेक्टों के बीच एक प्रतियोगिता के आयोजन का भी ऐलान किया है। इसमें विजयी रहने वाले आर्किटेक्ट के डिजाइन को ही स्वीकृति दी जाएगी। आरिफ ने बताया कि गायिकी की मेहदी हसन की विरासत को उनके बेटे कामरान मेहदी संभालेंगे जो अमेरिका के शिकागो में रहते हैं। उन्होंने कहा कि कामरान बहुत अच्छा गाते हैं और उसके कई एलबम आ चुके हैं। भारत में भी फिल्मों में गाने की बात चल रही है। वह अब्बा की गायिकी की विरासत को संभालने के लिए तैयार हो रहा है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:03 PM
अंतरिक्ष तकनीक में अमेरिका के करीब पहुंच रहा है चीन

बीजिंग। चीन के एक प्रमुख वैज्ञानिक ने अंतरिक्षयान के सफल प्रक्षेपण के बाद कहा है कि बीजिंग और अमेरिका जैसे विकसित देशों के बीच तकनीकी फासला कम हो रहा है। चीनी अंतरिक्षयान ‘शेनझोउ-9’ को प्रक्षेपित करने वाले राकेट ‘लांग मार्च-2एफ’ की नियंत्रण प्रणाली के डिजायनर लियू जिनगुआंग ने कहा कि तकनीकी असमानता तेजी से कम कम हो रही है। इसी अंतरिक्ष यान से एक महिला सहित तीन यात्री अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए। उन्होंने समाचार एजेंसी शिन्हुआ से कहा कि विकास की गति बढ़ रही है। ऐसे में जो तकनीकी अंतर 50 साल में दूर होता, वह अब 10 साल में हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:04 PM
चीनी अंतरिक्ष यात्री के मेनू में शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता

बीजिंग। चीन की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री लिउ यांग अपने 13 दिनों के मिशन के दौरान अधिकतर शाकाहारी भोजन पर ही निर्भर रहेंगी। लिउ के साथ दो पुरुष सहयात्री भी शनिवार को अंतरिक्ष गए हैं। चीन के अंतरिक्ष विभाग के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि अपने काम पर ध्यान देने के लिए अंतरिक्षयात्री पौष्टिक भोजन को तरजीह देते हैं। 33 वर्षीय महिला यात्री लिउ के लिए कम वसा वाला भोजन तैयार किया गया है और उनके मेनू में अधिक सब्जियां शामिल की गई हैं। हालांकि उनके मेनू में मिठाइयां, चाकलेट आदि भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अंतरिक्षयान में 50 से ज्यादा प्रकार के भोजन रखे गए हैं और चार दिनों में अंतरिक्षयात्रियों के लिए मेनू बदला जाएगा। अंतरिक्षयात्रियों के लिए ऐसे भोजन तैयार किए गए हैं जिनसे उन्हें शौचालय जाने की जरूरत कम से कम होगी। शिन्हुआ संवाद एजेंसी के अनुसार महिला अंतरिक्षयात्री के लिए विशेष ‘ स्पेससूट’ तैयार किए गए हैं ताकि उन्हें काम करने में आसानी हो।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:04 PM
तालिबान ने की भारत की तारीफ

काबुल। अफगान तालिबान ने बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में सैन्य दखल से जुड़े अमेरिका आह्वान और दबाव के सामने नहीं झुकर भारत ने बेहद अच्छा काम किया है। तालिबान ने एक बयान में कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश है। वह अफगान लोगों की अकांक्षाओं, उनके विश्वास और आजादी के लिए उनकी चाहत से वाकिफ है। यह बिल्कुल फिजूल होगा कि भारत अमेरिकी खुशी के लिए खुद को मुश्किल में डाले। अफगान तालिबान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का करीबी और अफगानिस्तान में भारत के हितों पर निशाना साधने वाला माना जाता है। तालिबान ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा को काबुल खाली हाथ भेजने के लिए भारत की सराहना की है। पनेटा पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर थे और इसके बाद काबुल गए थे। तालिबान ने कहा कि पनेटा ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते रहे कि वह अफगानिस्तान में अधिक सक्रिय हो क्योंकि 2014 तक ज्यादातर विदेशी सैनिक वहां से चले जाएंगे, लेकिन पनेटा किसी तरह की कामयाबी पाने में नाकाम रहे। मुल्ला उमर की अगुवाई वाले तालिबान ने कहा कि पनेटा तीन दिनों तक भारत में यह कोशिश करते रहे कि वह अपने सिर का बोझ उसके कंधों पर डाल दें ताकि वह अफगानिस्तान से बाहर निकलने का एक रास्ता पा सके। उसने कहा कि कुछ विश्वसनीय मीडिया सूत्रों का कहना है कि भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका की मांग को कोई तवज्जो नहीं दी और अपनी आपत्ति जताई क्योंकि भारतीय जानते हैं अथवा उन्हें जानना चाहिए कि अमेरिका खुद के लिए काम कर रहा है। तालिबान के बयान में कहा गया है, भारतीय अवाम और उसकी सरकार अफगानिस्तान में युद्ध को नाजायज महसूस करते हैं तथा वे अफगान राष्ट्र एवं उसकी मांगों से भी वाकिफ हैं। अफगानिस्तान में गृहयुद्ध के समय भारत ने तालिबान के खिलाफ नाटो का समर्थन किया था, लेकिन 1996 में अफगान सत्ता पर इस आतंकी धड़े के काबिज होने के साथ ही भारत ने खुद को अलग कर लिया। भारत अफगानिस्तान में विकास कार्यों पर बड़े पैमाने पर आर्थिक योगदान दे रहा है। दो अरब डॉलर की विकास परियोजनाएं भारत की मदद से चल रही हैं। तालिबान ने यह भी कहा कि वह अफगान सरजमीं से किसी को हानि पहुंचाने की इजाजत नहीं देगा।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:05 PM
संगमा अपनी उम्मीदवारी पर कायम
पवार से भी की समर्थन की अपील

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर कायम रहते हुए राकांपा के नेता पी. ए. संगमा ने रविवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार सहित सभी दलों के नेताओं से समर्थन की अपील की। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में राजग की बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाने के बाद संगमा ने संवाददाताओं से कहा कि वह किसी पार्टी के नहीं, बल्कि ट्राइबल फोरम आफ इंडिया के उम्मीदवार हैं। वह इसी आधार पर सभी राजनीतिक दलों से संपर्क कर समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह राजग के फैसले का इंतजार करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पवार कह रहे हैं कि वह उनसे उम्मीदवारी वापस लेने की अपील करेंगे, लेकिन मैं उनसे अपील करूंगा कि वह मेरा समर्थन करें। संगमा ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से भी बात की थी और कहा था कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उम्मीदवार बनने के पक्ष में नहीं है लिहाजा वह उन्हें समर्थन दें।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:06 PM
क्यूबा के साथ व्यापक आर्थिक सम्बंध चाहता है भारत

हवाना। भारत ने तेल समृद्ध क्यूबा के साथ मजबूत आर्थिक सम्बंध बनाने की इच्छा जताई है। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि दोनों देशों के जबरदस्त राजनीतिक सम्बंध हैं। क्यूबा की संसद के स्पीकर रिकार्डो एलरकान के साथ एक बैठक के बाद कृष्णा ने सरकारी चैनल को बताया, मेरी क्यूबा यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक सम्बंधों को मजबूत करना है। हमारे राजनीतिक सम्बंध पहले से उत्कृष्ट हैं। क्यूबा की आधिकारिक समाचार एजेंसी प्रेंसा लैटिना ने लिखा है कि कृष्णा और क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज द्विपक्षीय सम्बंधों को और मजबूती प्रदान करने और इस दिशा में कदम उठाने को सहमत हुए हैं। कृष्णा ने अपनी सरकारी यात्रा में शुक्रवार को यहां दो बैठकों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वह क्यूबा में राष्ट्रपति राउल कास्त्रो द्वारा उठाए गए सुधारवादी कदमों से प्रभावित हैं। उन्होंने विदेशमंत्री राड्रिग्स को अगले माह भारत आने का न्यौता दिया। कृष्णा ने कहा कि भारत ने मेक्सिको की खाड़ी में तेल खोज की परियोजनाओं में धन लगाया है। उन्होंने यह भी बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यूबा के साथ व्यापारिक सम्बंधों में विस्तार के लिए बातचीत करने जल्दी ही इस देश की यात्रा पर आएंगे। दोनों देशों के बीच 1980 के दशक में व्यापार सालाना 90 करोड़ डॉलर के बराबर था और उसके बाद से उस स्तर पर फिर नहीं पहुंच सका है। इस समय आपसी व्यापार 5 करोड़ डॉलर के आसपास है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:06 PM
राजधानी के 30 प्रतिशत बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है प्रताड़ना

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बारे में एक सर्वे में दावा किया गया है कि करीब 30 प्रतिशत बुजुर्गों को किसी न किसी रूप में प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘हेल्पएज इंडिया’ का दावा है कि इसमें सबसे बुरी बात है कि जो लोग प्रताड़ना के शिकार होते हैं, उनमें से 75 प्रतिशत पुलिस के पास नहीं जाते। एनजीओ ने दिल्ली (एनसीआर) समेत देश के 20 शहरों में 5,600 लोगों का सर्वे किया। सर्वे में यह बात सामने आयी है कि देश में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा भोपाल (77 प्रतिशत) और गुवाहाटी (60.55 प्रतिशत) में प्रताड़ित किया जाता है, जबकि सबसे कम शिमला (2.99 प्रतिशत) और जयपुर (1.67 प्रतिशत) में प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। एनसीआर क्षेत्र में जिन लोगों को सर्वे में शामिल किया गया, उनमें से 63 प्रतिशत यह मानते हैं कि भारतीय समाज में बुजुर्गों को प्रताड़ित किया ही जाता है। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग पांच साल से ज्यादा समय से प्रताड़ना झेल रहे हैं, जबकि प्रताड़ना झेलने वालों में से 35 प्रतिशत का कहना है कि उनके साथ रोज ही ऐसा होता है। एनजीओ ने अपने सर्वे में दावा किया है कि सामंजस्य की कमी और आर्थिक निर्भरता इसके पीछे की दो महत्वपूर्ण कारण हैं। सबसे आश्चर्य की बात है कि 60 प्रतिशत मामलों में बेटों ने ही प्रताड़ित किया, जबकि बहुओं द्वारा प्रताड़ित किए जाने वालों की संख्या महज 24 प्रतिशत है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:07 PM
हत्या के जुर्म में दो को उम्र कैद

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने फोन पर अश्लील बातें करने और अश्लील संदेश भेजने का विरोध करने वाले व्यक्ति की हत्या के जुर्म में मामा भांजे को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी. एस. कश्यप ने उत्तर पूर्वी दिल्ली निवासी शाहिद और और उसके मामा नूरुद्दीन को इकरामुद्दीन की हत्या के जुर्म में उम्र कैद और पांच पांच हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि यह वारदात दुर्लभ मामलों में भी दुर्लभतम की श्रेणी में नहीं आती है, इसलिए मुजरिमों को मौत की सजा नहीं दी जा सकती है। मामा-भांजे ने अप्रैल 2008 में इकरामुद्दीन की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब वह अपने परिवार की महिलाओं को परेशान किए जाने के मामले में एक दोस्त के साथ इन दोनों से बातचीत करने गया था। शाहिद और नूरुद्दीन अक्सर इकरामुद्दीन के परिवार की महिलाओं को फोन कर अश्लील बातें करते थे और अश्लील संदेश भेजते थे। इकरामुद्दीन इन दोनों को समझाने गया था कि वे ऐसा नहीं करें। पुलिस के अनुसार, शाहिद अक्सर इकरामुद्दीन की बहन को छेड़ता था और उसका पीछा करता था। इकरामुद्दीन अप्रैल 2008 में शाहिद के घर गया था। इस बीच शाहिद ने अपने मामा नूरुद्दीन को बुला लिया और फिर दोनों ने इकरामुद्दीन की पिटाई की। इसी दौरान वांछित अपराधी नवाब ने नूरुद्दीन को पिस्तौल दी, जिससे उसने इकरामुद्दीन के सिर में गोली मार दी थी। इसके विपरीत, बचाव पक्ष का दावा था कि शाहिद का इकरामुद्दीन की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इकरामुद्दीन का परिवार इसका विरोध कर रहा था।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:12 PM
प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के प्रिंस नइफ के निधन पर शोक व्यक्त किया

फ्रैंकफर्ट। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शाह अब्दुल्ला के सौतेले भाई शहजादा नइफ बिन अब्दुल अजीज के निधन पर आज शोक व्यक्त किया। सिंह ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्देलजीज अल सौद को भेजे शोक पत्र में कहा, ‘हमें महामहिम के भाई प्रिंस, उपप्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री नइफ बिन अब्दुल्लाजीज अल सौद के निधन की खबर सुनकर बड़ा दुख और शोक हुआ है।’ उन्होंने कहा कि मुझे बड़ा दुख हुआ है कि महामहिम शहजादा सुलतान अब्दुलाजीज अल सौद के गुजरने के कुछ समय बाद यह खबर आई। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रिंस नइफ हमेशा ही सऊदी अरब के विकास के प्रति अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए याद किए जाते रहेंगे। 79 वर्षीय नइफ का कल निधन हो गया। महज आठ माह पहले उनके भाई सुल्तान का देहावसान हो गया था।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:13 PM
क्वेटा में थाने पर हमला, दो बच्चों की मौत

कराची। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम शहर क्वेटा के समीप एक थाने पर नाराज भीड़ के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यह हमला कालचक में हुआ, जो बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के समीप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया और लोग मांग करने लगे कि पुलिस उस व्यक्ति को उन्हें सौंप दे, जिसने कुरान को अपवित्र कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी मुश्ताक खान ने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह मानसिक रूप से अशक्त है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने के मूड में नहीं थे। लोगों को पता चला था कि उस व्यक्ति ने कुरान के पन्ने जला दिए हैं। इसी बीच भीड़ में कुछ लोगों ने गोली चला दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:20 PM
अभावों में भी बालाघाट की वर्षा ने दिखाई अपनी प्रतिभा

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की छात्रा वर्षा बडमे ने अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में रहने के बावजूद इस वर्ष 12वीं की परीक्षा 88 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण करके सबको अपनी प्रतिभा से चमत्कृत कर दिया है। वर्षा ने गणित विषय में तो शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बालाघाट के करीब बसे ग्राम कोसमी की निवासी वर्षा ने एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है। वर्षा के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। मां बांस का काम करके किसी तरह परिवार का गुजर-बसर करती है। उसका कोई भाई भी नहीं है। एक बड़ी बहन है, जो बीए की पढ़ाई कर रही है। मां की मजदूरी से इतनी आय नहीं होती कि वर्षा कोई ट्यूशन कर सके। इसके बाद भी उसने गणित विषय लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखी। उसकी प्रतिभा को देखकर स्कूल के शिक्षकों ने भी उसकी मदद की। वर्षा ने गरीब एवं अभावों में पलने वाले बच्चों के लिए एक आदर्श बनकर दिखाया है। वर्षा की इस सफलता के पीछे निश्चित रूप से उसकी मां की एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसने गरीबी से जूझते हुए मजदूरी करने के बाद भी अपनी बेटी को गणित विषय के साथ विज्ञान की शिक्षा दिलाई है। शुरूसे ही गणित में रुचि रखने वाली वर्षा इंजीनियर बनना चाहती है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:21 PM
अब यह भी सुनिए ... :tomato:
भारत में शरणार्थियों के साथ होता है भेदभाव : कार्यकर्ता

नई दिल्ली। जब युवा जियाउर रहमान ने म्यामां में उत्पीड़न से बचने के लिए भारत का रूख किया किया तब उन्होंने सोचा था कि वह आखिरकार बेहतर भविष्य का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इसके उलट उन्होंने यह नहीं सोचा कि उनका संघर्ष अभी भी जारी रहेगा क्योंकि वह नहीं जानते थे कि उन्हें भारत में एक बाहरी व्यक्ति, चोर और आतंकवादी की तरह देखा जाएगा। कार्यकताओं और विशेषज्ञों का कहना है कि 30 वर्षीय रहमान उन दो लाख शरणार्थियो में शामिल हैं जिनके साथ देश में भेदभाव जारी है। यह सब देश में शरणार्थियों के लिए व्यापक कानूनी ढांचा नही होने की वजह से हो रहा है। इस बुधवार को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाएगा। रहमान 250 रोहिंग्या मुसलमानों के समूह का नेतृत्व कर रहे हैं, म्यामां के इन शरणार्थयों का दल दक्षिण दिल्ली के ओखला में नौ अप्रैल से शरणार्थी का दर्जा प्राप्त करने के लिए अभियान चला रहा है। रहमान ने कहा कि लोग हमारी दाढ़ी देखकर हमें आतंकवादी समझते हैं, हमारे शरीर की बनावट अलग होने से हम दूसरों से अलग दिखते हैं, हमारे कपड़ों से हमारी गरीबी का पता चलता है और लोग हमें ऐसे देखते हैं जैसे कि हम भिखारी हों। रहमान ने कहा कि लेकिन तब भी स्थिति म्यामां से बेहतर है जहां दशकों तक बौद्धों ने हमारा उत्पीड़न किया। मुझे पता है कि हमारी राह कठिन है लेकिन हम यहां तक आ गए हैं और अब हम अपना संघर्ष नहीं छोड़ेंगे। शरणार्थियों के पुनर्वास से संबंध दीर्घकालीन कानून के लिए काम कर रहे दक्षिण एशियाई मानवाधिकार प्रलेखन केंद्र के रवि नायर ने कहा कि अगर भारत अपने शरणाथियों के साथ इंसाफ करना चाहता है तो कानून में बदलाव लाना होगा। 1940 के कानून से बात नहीं बनेगी। रवि ने कहा कि मौजूदा कानूनों से पूर्वाग्रह को बल मिलता है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) को भी लगता है कि भारत को शरणार्थियों के लिए व्यपाक कानून बनाने चाहिए। यूएनएचसीआर की सहायक विदेश संपर्क अधिकारी नयना बोस ने बताया कि संगठन चाहता है कि सभी इच्छुक शरणार्थियों के दावों का एक जैसे नियमों के तहत आकलन किया जाए। साथ ही शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित 1951 के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अनुरूप योग्य शरणार्थियों की पहचान की जाए।