PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 [47] 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:17 AM
दिवाली से पहले रेनो पेश करेगी सेडान कार

मम्मलपुरम (तमिलनाडु)। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) डस्टर पेश करने के बाद वाहन कंपनी रेनो दिवाली से पहले सेडान पेश करने की योजना बना रही है। एसयूवी डस्टर पेश किये जाने के बाद रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्क नसीफ ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी दिवाली से पहले सेडान पेश करेगी। हालांकि उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताने से मना कर दिया। फ्रांस की वाहन कंपनी अपने वाहनों में 60 प्रतिशत स्थानीय उपकरणों का उपयोग कर रही है और जल्दी ही यह आंकड़ा 80 प्रतिशत पहुंच जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:19 AM
कोलकाता में यौनकर्मियों के मुद्दे पर अहम सम्मेलन

नयी दिल्ली। कोलकाता में 19 वें अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन में यौनकर्मियों के कार्य को अपराध नहीं मानने और उन्हें असंगठित श्रम में शामिल करने की मांग की जाएगी। इस सम्मेलन में 27 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। पहली बार 22 से 27 जुलाई के बीच भारत में आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम अमेरिका में मुख्य सम्मेलन सत्र से डिजीटल तौर पर जुड़ा रहेगा। यौनकर्मियों के एशियाई नेटवर्क के एंड्रयू हंटर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘एचआईवी को लेकर सामुदायिक प्रतिक्रिया में यौनकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है और कोलकाता में हम और मजबूती से अपनी आवाज उठाएंगे।। मादक पदार्थ आदि से संबंधित मुद्दों पर भी बातचीत होगी।’ सम्मेलन में 27 देशों के साथ ही दुनिया भर से करीब 300 समुदाय आधारित संगठनों के 900 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। आशोदय समिति की कार्यक्रम निदेशक लक्ष्मी ने कहा, ‘यौनकर्मियों की आजादी और उनकी मुक्त आवाजाही के साथ ही उनके प्रतिनिधियों को सरकार और अन्य नीति निर्माण संस्थाओं में शामिल करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:19 AM
रूस ने विपक्ष के नेता नवाल्नी के खिलाफ जांच के आदेश दिए

मास्को। रूस के मुख्य जांचकर्ता ने विपक्ष के नेता के खिलाफ चल रही जांच को बंद करने के लिए अपने कनिष्ठ को जमकर फटकारा है और मामले की फिर से समीक्षा करने का आदेश दिया है । रूस की ‘जांच समिति’ वर्ष 2011 से इस साल मई तक किरोव क्षेत्र में सरकारी लकड़ी कंपनी में आग लगाने के कथित आरोप में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवाल्नी के खिलाफ जांच कर रही है । आगजनी की इस घटना में 30,800 डॉलर का नुकसान हुआ था । रूस की संवाद समिति की खबर के अनुसार, जांच समिति के प्रमुख एलेक्जेंडर बास्ट्राईकीन ने किरोव के मुख्य जांचकर्ता को मास्को में बैठे वरिष्ठों को सूचित किए बिना जांच बंद करने पर बहुत फटकारा। बास्ट्राईकीन ने मास्को में मामले की समीक्षा करने का आदेश दिया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:37 AM
ओलंपिक की खातिर मोनाको डायमंड लीग से हटे बोल्ट

लंदन। फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक खेलों से पहले पूरी तरह फिट रहने की कवायद के तहत मोनाको में 20 जुलाई को होने वाली डायमंड लीग से नाम वापस ले लिया है। बोल्ट के कोच ग्लेन मिल्स ने आज बयान जारी करके यह जानकारी दी। मिल्स ने बोल्ट के ट्विटर पेज के जरिये जारी बयान में कहा, ‘किंग्सटन में पिछले सप्ताहांत राष्ट्रीय ट्रायल्स में उसैन को मामूली समस्या पैदा हुई। पूरी सतर्कता से आकलन करने के बाद मैंने मोनाको में 20 जुलाई को होने वाली सैमसंग डायमंड लीग से उनका नाम वापस ले लिया ताकि उन्हें उपचार तथा लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिये पर्याप्त समय मिल सके।’ बोल्ट अभी 100 और 200 मीटर के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकार्डधारी हैं। पिछले सप्ताह जमैका ओलंपिक ट्रायल्स में 200 मीटर दौड़ के बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उनका ट्रैक पर ही उपचार किया गया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:38 AM
हमले की जांच से असंतुष्ट विधायक ने सीबीआई जांच की मांग की

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले महीने एक कातिलाना हमले से बचे विधायक भरत सिंह ने आज इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। नजफगढ के विधायक भरत ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनपर हमला निजी दुश्मनी के कारण नहीं बल्कि एक राजनैतिक साजिश के तहत किया गया क्योंकि उनके विरोधी उनकी लोकप्रियता पसंद नहीं करते। गौरतलब है कि 35 वर्षीय भरत को नजफगढ के सारंगपुर गांव स्थित उनके कार्यालय में दो जून को गोली मारी गयी थी। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह हमला राजनैतिक और निजी था। यह एक राजनैतिक साजिश थी। स्थानीय पुलिस इस मामले की अच्छी तरह जांच नहीं कर रही है। जांच सही नहीं है। मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं।’ भरत ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने घर और कार्यालय में सुरक्षा मांगी थी, लेकिन सरकार एवं पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, ‘मेरे घर पर एक या दो पुलिसकर्मी रहते हैं, लेकिन मेरे कार्यालय पर कोई सुरक्षा नहीं दी गयी है।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:40 AM
लंदन में कोई भी जीत सकता है फर्राटा दौड़ : टायसन गे

लंदन। अमेरिका के फर्राटा धावक टायसन गे का मानना है कि लंदन ओलंपिक में कोई भी प्रबल दावेदार 100 मीटर की दौड़ का स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल सकता है । गे ने अमेरिका के ट्रायल्स के दौरान 100 मी रेस में 9.86 सेकेंड का समय लिया जो उसेन बोल्ट के जमैका ट्रायल्स के दौरान के समय के बराबर था लेकिन वह जमैका के ही योहान ब्लेक के ट्रायल समय से 0.11 सेकेंड पीछे रह गये। गे ने बीबीसी से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि हर कोई एक ही मंच पर है ।’ यह 29 वर्षीय कल पेरिस में होने वाली डायमंड लीग में दौड़ेंगे । उन्हें हमवतन 2004 चैम्पियन जस्टिन गैटलिन ने अमेरिका के ट्रायल्स के दौरान 9.80 सेकेंड के समय से पछाड़ दिया था जो इस साल का तीसरा सर्वश्रेष्ठ समय है । गे ने कहा, ‘हर कोई करीब करीब एक ही समय में दौड़ रहा है । योहान ने हालांकि सभी से खुद को थोड़ा आगे कर दिया है लेकिन इसके अलावा मुझे लगता है कि सभी बराबरी पर हैं ।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:40 AM
मूडीज ने बार्कले की रेटिंग घटाकर नकारात्मक की

लंदन। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बार्कले की साख को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है। एजेंसी ने अंतर-बैंकिंग कारोबार में ब्याज दर में घोटाला मामले में कंपनी के तीन शीर्ष कार्यकारियों के इस्तीफे के बाद उत्पन्न अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया है। ब्याज दर डेरिवेटिव कारोबार में बैंक द्वारा की गयी हेराफेरी के आरोप के बाद इस सप्ताह दो दिनों में बार्कले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाब डायमंड, चेयरमैन मार्कुस एजिस तथा मुख्य परिचालन अधिकारी जेरी डेल मिसीयर ने इस्तीफा दे दिया है। लिबोर और यूरीबोर जैसी वैश्विक स्तर की मानक ब्याज दरों की रपट में हेराफेरी के आरोप में बैंक पर ब्रिटेन और अमेरिकी वित्त बाजार के विनियामकों ने कुल मिला कर करीब 50 करोड़ डालर का जुमाना लगाया है। मूडीज ने कहा कि बार्कले की सी : बीएए2 एकल रेटिंग स्थिर से नकारात्मक किये जाने का निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे तथा उसके फलस्वरूप कंपनी की दिशा को लेकर अनिश्चितता को बताता है। ब्रिटेन की प्रमुख बैंकिंग इकाई बार्कले पर अंतर-बैंक ब्याज दर की वैश्विक मानक लिबोर तथा यूरीबोर दरों में गड़बड़ी की कोशिश करने का आरोप है। मूडीज के अनुसार तीन वरिष्ठ अधिकारियों के बार्कले छोड़ने से कंपनी को समस्या हो सकती है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:41 AM
क्षेत्रीय शक्ति संतुलन के लिए भारत ने परमाणु हथियार विकसित किए: कलाम

ढाका। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर शक्ति संतुलन स्थापित करने के लिए भारत को परमाणु हथियार और बैलेस्टिक मिसाइलें विकसित करनी पड़ीं। ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात कलाम ने एक क्षेत्रीय सम्मेलन से इतर यहां कहा, ‘आप देखें कि भारत के चारों ओर बड़े देश हैं, जिनके पास परमाणु हथियार थे। ऐसे में भारत के लिए संतुलन को लेकर बैलेस्टिक मिसाइल विकसित करना जरूरी था। इसमें बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आया।’ कलाम से यह पूछा गया था कि अब वह क्षेत्रीय शांति के लिए काम कर रहे हैं तो ऐसे में वह भारत के परमाणु कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाकर किसी तरह का दोष महसूस करते हैं। इसके जवाब में कलाम ने कहा कि वह किसी तरह से दोष की भावना की अनुभूति नहीं करते और भारत को क्षेत्रीय संतुलन के लिए परमाणु हथियारों का रुख करना पड़ा जो जरूरी भी था। कलाम ने कहा, ‘भारत ने अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के विकास में थोड़ा खर्च किया तथा गरीबी उन्मूलन के लिए इस्तेमाल होने वाले धन को सैन्यीकरण पर खर्च करने से जुड़ा सवाल पूरी तरह उचित नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय मिसाइलों का कभी भी पहले इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हमला होने के बाद ही प्रतिक्रिया की जाएगी।’ उनके मुताबिक क्षेत्र में देशों के बीच मतभेदों के बावजूद उन्हें उम्मीद है कि अगले 10 साल में दक्षिण एशिया भी यूरोपीय संघ की तरह एकीकृत क्षेत्र के रूप में सामने आएगा। कलाम ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि क्षेत्रीय शांति पर अधिक ध्यान देने के साथ ही गरीबी उन्मूलन एवं ग्रामीण विकास पर अधिक खर्च किया जाए।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:42 AM
आतंकवाद का समर्थन करने वाली वैचारिक दलीलों को ध्वस्त किया जाए : येचुरी

नयी दिल्ली। माकपा ने चेतावनी दी कि हिंदुत्व आतंकवाद के प्रसार से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता खतरे में है और उसका समर्थन करने वाली वैचारिक दलीलों को दृढता से तोड़ा जाना चाहिए। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ‘हिंदुत्व आतंकवादी संगठनों के आतंकवाद का जाल लगातार फैलता जा रहा है और इससे धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक आधुनिक भारत की एकता एवं अखंडता को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।’ उन्होंने कहा कि मालेगांव विस्फोट समेत आतंकवादी हमलों के लिए सभी जिम्मेदार व्यक्तियों पर मामले दर्ज हों तथा उन्हें दंडित किया जाए। माकपा के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ के नए अंक के संपादकीय में उन्होंने कहा, ‘ऐसे में यह अत्यावश्यक हो गया है कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आतंकवाद की ऐसी विचाराधारा संबंधी प्रक्रिया को निर्णायक ढंग से धूल चटाई जाए ताकि भारत की धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक बुनियाद की रक्षा हो।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा हमेशा से रूख रहा है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता । सीधी सी बात है कि यह राष्ट्र विरोधी है अतएव देश को (इसके लिए) रत्तीभर भी सहिष्णुता नहीं दिखानी चाहिए। सभी रूपों के आतंकवाद एक दूसरे पर पलते हैं और एक दूसरे को मजबूत करते हैं तथा हमारे देश की एकता एवं अखंडता को नष्ट करने का प्रयास करते हैं।’ येचुरी ने महात्मा गांधी की हत्या तथा हाल के मामलों में हिंदुत्व संगठनों की कथित संलिप्तता को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूख में समानता दिखाई। उन्होंने कहा, ‘यह महज दोहरे मापदंड का प्रदर्शन नहीं है। यह आधुनिक धर्मनिरपेक्ष भारत गणतंत्र को कट्टर धार्मिक असहिष्णुता पर आधारित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिंदू राष्ट्र के रूप में बदलने की वैचारिक जड़ें दर्शाता है।’ उन्होंने कहा कि फरवरी, 2007 में हुए समझौता एक्सप्रेस विस्फोट तथा उसके पीछे की साजिश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच से मालेगांव, हैदराबाद की मक्का मस्जिद, अजमेर दरगाह के आतंकवादी हमलों के आरोपियों के बीच संबंध का खुलासा हुआ। समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे। येचुरी ने कहा कि इन खुलासों से पहले भी माकपा ने सरकार का ध्यान उन रिपोटो’ की ओर आकृष्ट किया जिनमें देशभर में विभिन्न विस्फोटों के साथ हिंदुत्व संगठनों का संबंध दर्शाती हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:43 AM
लालू ने भाजपा के शत्रुघ्न और शाहनवाज को ‘सेकुलर’ बताया

पटना। राजनीति के माहिर खिलाड़ी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं सैयद शाहनवाज हुसैन और शत्रुघ्न सिन्हा की तारीफ करते हुए दोनों को धर्मनिरपेक्ष (सेकुलर) छवि का करार दिया। लालू ने अपनी पार्टी राजद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘भाजपा में केवल दो ही नेता सेकुलर है। शाहनवाज और शत्रुघ्न सिन्हा। इसके अलावा भाजपा में कोई धर्मनिरपेक्ष नहीं है।’ राजद सुप्रीमो ने अपने संबोधन के दौरान बाद में यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने शाहनवाज और शत्रुघ्न सिन्हा को सेकुलर क्यों कहा? लालू की टिप्पणी के बाद अब चर्चा का बाजार गर्म है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सेकुलर छवि के प्रधानमंत्री उम्मीदवार की चर्चा छेड़ने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा, ‘यह आंखों में धूल झोंकने का काम है। नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में बैठे हैं। वह बतायें कि भाजपा में कौन सेकुलर है। नीतीश कुमार आडवाणीजी को अपना नेता मान चुके हैं, जो संघ का सदस्य होने पर गर्व करते हैं।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:43 AM
फ्रांसीसी राजनयिक की जमानत याचिका पर सुनवायी नौ जुलाई के लिए टली

बेंगलूर। बेंगलूर की एक त्वरित अदालत ने अपनी चार साल की बेटी के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार फ्रांसीसी वाणिज्यिक कार्यालय के राजनयिक पास्कल मजूरियर की जमानत याचिका पर सुनवायी नौ जुलाई के लिए टाल दी। पुलिस की ओर से इस जमानत याचिका पर आपत्ति जताए जाने के बाद न्यायाधीश अशोक पाटिल ने मामले की सुनवायी सोमवार तक टाल दी। यह याचिका कल दायर की गयी थी। तीन जुलाई को एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने पास्कल की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढा दी थी। उनकी पत्नी सुजा जोन्स की शिकायत पर उन्हें 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। पास्कल बेंगलूर स्थित फ्रांस के वाणिज्य दूतावास में उपप्रमुख हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 01:43 AM
होटल में गार्ड नहीं पहचान पाया मनोहर पार्रिकर को, जांच के लिए रोका

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर को यहां एक पांच सितारा होटल में गार्ड ने नहीं पहचाना और उन्हें जांच के लिए रोक लिया, लेकिन भाजपा नेता ने यह कहते हुए इस घटना को हल्के में लिया कि उसके (गार्ड के) लिए यह जानना जरूरी नहीं है कि वह (पर्रिकर) राज्य सरकार के प्रमुख हैं। पर्रिकर ने इस घटना के बाद होटल में कार्यक्रम में कहा, ‘मुख्य द्वार पर गोरखा (गार्ड) ने मुझे रोका। जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं, तब से ऐसा पांचवीं बार हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दो मीटर पैदल चलकर आया और मैंने अपने एक स्टाफ से गार्ड को यह बताने को कहा कि मैं गोवा का मुख्यमंत्री हूं। उसे नहीं मालूम कि मैं मुख्यमंत्री हूं और उसके लिए भी यह जानना जरूरी नहीं है। कोई बात नहीं।’ पार्रिकर होटल में गोवा एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे। जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह अपनी सरकार के मितव्ययता अभियान के तहत बिना पुलिस दल को साथ लिए आते जाते हैं और उनके साथ सिर्फ एक पुलिस अधिकारी होता है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:00 AM
ब्रिटेन ने इंडियन मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाया

लंदन। ब्रिटेन ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) पर प्रतिबंध लगा दिया है। लश्कर ए तय्यबा से जुड़े इस आतंकी संगठन द्वारा भारत में किये गये व्यापक हमलों और वहां ब्रिटिश नागरिकों को पैदा खतरे को देखते हुए ब्रिटेन ने यह फैसला किया है। ब्रिटिश सांसदों ने इंडियन मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाने का कल रात सर्वसम्मति से फैसला किया। इसी के साथ इस संगठन को उन 47 संगठनों में शामिल कर दिया गया जिनके क्रियाकलाप ब्रिटेन में प्रतिबंधित हैं। आईएम को आतंकवाद अधिनियम 2000 के तहत प्रतिबंधित करने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए गृह मंत्री जेम्स ब्रोकनशर ने ‘हाउस आफ कामन्स’ को बताया कि यह फैसला हल्के में नहीं बल्कि भारत में मौजूद इस आतंकी संगठन के बारे में सभी उपलब्ध सूचना और सबूतों की पूरी तरह से समीक्षा करने के बाद किया गया। ब्रोकनशर ने कहा, ‘आईएम भारत में लोगों की अंधाधुंध जानलेवा हमलों में शामिल रहा है, वे भारत में इस्लामी राज्य बनाने और शरिया कानून लागू करने के लिए अपने उददेश्यों को पूरा करने के लिए हिंसा का उपयोग करते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस संगठन ने ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए बाजार जैसे स्थलों को लक्ष्य बनाकर बार बार हमले किये। उन्होंने कहा कि इस संगठन ने सार्वजनिक रूप से ब्रिटिश पर्यटकों पर हमला करने की धमकी दी इसलिए वे स्पष्ट रूप से भारत में ब्रिटिश नागरिकों के लिए खतरा हैं। आईएम को प्रतिबंधित करने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए उप गृह मंत्री जेम्स ब्रोकनशर ने ‘हाउस आफ कॉमन्स’ को बताया कि यह फैसला हल्के में नहीं बल्कि सभी उपलब्ध सूचनाओं और सबूतों की पूरी तरह से समीक्षा करने के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि इस संगठन ने ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए बाजार जैसे स्थलों को लक्ष्य बनाकर बार बार हमले किये। उन्होंने कहा कि इस संगठन ने सार्वजनिक रूप से ब्रिटिश पर्यटकों पर हमला करने की धमकी दी इसलिए वे स्पष्ट रूप से भारत में ब्रिटिश नागरिकों के लिए खतरा हैं। लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता कीथ वाज ने कहा, ‘मैं कल ब्रिटेन की संसद द्वारा देश में इंडियन मुजाहिदीन को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत करता हूं । अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसी संस्था को आपराधिक घोषित करने में साथ देना चाहिए जिसने निर्दोष लोगों की हत्या की है और अंधाधुंध तरीके से हिंसा का उपयोग किया है।’ वाज का कहना है, ‘ब्रिटेन और भारत को अपने मजबूत संबंधों का उपयोग करना चाहिए और साथ मिलकर अन्य देशों को भी इंडियन मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनके पास जोन के लिए कोई जगह ना बचे।’ मंत्री ब्रोकनशर ने कहा कि आईएम अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे अन्य देशों में भी प्रतिबंधित है। पुणे बेकरी हमले पर कथित संलिप्तता के बाद भारत ने पाकिस्तान के लश्कर ए तय्यबा संगठन से संबंध रखने वाले इंडियन मुजाहिदीन को जून 2010 में प्रतिबंधित कर दिया था। हाउस आफ लॉर्ड्स में इस मामले पर आज विचार होना है । ब्रोकनशर ने ऐसी कुछ घटनाओं को याद किया जिसमें आईएम शामिल था। इनमें मई 2008 में जयपुर में सिलसिलेवार विस्फोट (63 लोगों की मौत), सितंबर 2011 में नई दिल्ली में उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोट (15 लोगों की मौत) जैसी घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आईएम ने विशेष रूप से हिन्दू पवित्र स्थलों को जानबूझकर लक्ष्य बनाकर भारत में सांप्रदायिक वैमनस्यता पैदा करने का प्रयास किया जिसमें दिसंबर 2010 में वाराणसी में एक पूजास्थल पर हमला शामिल है। इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई थी। आईएम को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए गृह मंत्रालय में एक अन्य मंत्री डायना जानसन ने कहा कि आईएम का सिमी के साथ मजबूत संबंध है और उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने सिमी को भी प्रतिबंधित क्यों नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:03 AM
लालू ने नीतीश पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप

पटना। बिहार के अन्य राजनीतिक दलों से नेताओं की सदस्यता छोड़कर जदयू में शामिल होने के सिलसिले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इसका ठीकरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फोड़ते हुए उनकी आलोचना की। लालू ने नीतीश को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘पता नहीं क्या गुण है भाई, सबको फंसा फंसा कर ले जाते हैं। राजद के शकील अहमद खां को फंसा फंसाकर ले गये। वकील साहब (खां) को विधानपार्षद और महाधिवक्ता बनाने का झांसा दिया।’ भाजपा से जदयू में शामिल हुए संजय झा की ओर संकेत करते हुए लालू ने कहा, ‘जदयू में अब एक ही नाम (संजय सिंह और संजय झा) के दो लोग हो गये हैं। हम उनसे मुंह नहीं लड़ाते हैं।’ जेल में बंद बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का नाम लेते हुए लालू ने आरोप लगाया, ‘जेल में भी जदयू में शामिल होने का शहाबुद्दीन को प्रलोभन दिया। पूर्व सांसद ने मना कर दिया तो एक के बाद एक नीतीश सरकार उनके खिलाफ नये मामले ला रही है।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:04 AM
राष्ट्रपति पाटिल को 23 जुलाई को संसद की विदाई

नयी दिल्ली। निर्वतमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को संसद सदस्य 23 जुलाई को संसद भवन के ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में विदाई देंगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने राष्ट्रपति भवन में प्रतिभा से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया। राष्ट्रपति ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के इस विदाई समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित संसद के दोनों सदनों के सदस्य उपस्थित रहेंगे। पाटिल 25 जुलाई 2007 को राष्ट्रपति बनीं थीं। उनका कार्यकाल इस माह की 24 तारीख को समाप्त हो रहा है। नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव 19 जुलाई को होना है जिसमें सत्तारूढ संप्रग की ओर से प्रणव मुखर्जी और मुख्य विपक्षी दल भाजपा समर्थित पी ए संगमा के बीच मुकाबला है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:05 AM
आदिवासी लेखिका रोज केरकेट्टा को अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान

मुजफ्फरपुर (बिहार)। झारखंड की आदिवासी लेखिका रोज केरकेट्टा को उनके कहानी संग्रह ‘पगहा जोरी- जोरी रे घाटो’ के लिए वर्ष 2012 के पांचवें अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति सम्मान समिति के संयोजक वीरेन नंदा ने बताया कि मूलत: आदिवासी भाषा खड़िया की लेखिका रोज केरकेट्टा के कहानी संग्रह ‘पगहा जोरी-जोरी रे घाटो’ को इस वर्ष का अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान प्रदान किया जायेगा। हालांकि, उन्होंने यह पुस्तक हिन्दी में लिखी है। उन्होंने बताया कि केरकेट्टा की यह पुस्तक झारखंडी जनमानस खासकर नारी संवेदना की अभिव्यक्ति का अनूठा दस्तावेज है और इसमें आदिवासी समाज का प्रामाणिक एवं मर्मस्पर्शी चित्रण है। वह आदिवासी इलाकों में जाकर लिखने वालों में से नहीं हैं, बल्कि इसी समाज में पली बढी होने के कारण आदिवासी समाज की अंतरात्मा और भावना की समझ रखती है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान नवंबर में मुजफ्फरपुर में आयोजित समारोह में दिया जायेगा, जिसमें एक प्रशस्ति पत्र, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि, स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र प्रदान किया जायेगा। गौरतलब है कि प्रथम अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान हिन्दी के रचनाकार कृष्ण बलदेव वैद को प्रदान किया गया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:05 AM
कुवैत में हाल में इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री फिर से पद पर नियुक्त

कुवैतसिटी। कुवैती शासक ने इस सप्ताह की शुरूआत में इस्तीफा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इसके साथ ही नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। सरकारी कुवैती संवाद समिति ने बताया कि अमीर शेख सबाह अल अहमद अल सबाह ने एक आदेश के द्वारा बहाल किए गए प्रधानमंत्री शेख जाबर अल हमाद अल सबाह से अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को नामित करने को कहा। अमीर ने प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का रविवार को इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। इस कदम को गत 20 जून को अदालत द्वारा फरवरी में हुए संसदीय चुनावों को असंवैधानिक घोषित किए जाने के बाद प्रक्रियागत औपचारिकता के तौर पर देखा जा रहा है। अदालत के फैसले में साल 2009 में निर्वाचित पिछली विधायिका को बहाल करने को कहा गया था। उन सांसदों को गत फरवरी में निर्वाचित संसद की तुलना में ज्यादा उदार और सरकार समर्थक के तौर पर देखा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:05 AM
ब्रिटिश राजशाही के ‘वाजिब उत्तराधिकारी’ की आस्ट्रेलिया में मौत

सिडनी। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में उस व्यक्ति का निधन हो गया है जिसे कुछ इतिहासकारों ने ब्रिटिश राजशाही का वाजिब उत्तराधिकारी करार दिया था। माइक हास्टिंग्स का जन्म लाउडाउन में हुआ था। 1960 में वह आस्ट्रेलिया में बस गए थे। उनका निधन 30 जून को हुआ और कल सिडनी से 750 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में जेरिलदेरी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। साल 2004 में हास्टिंग्स उस वक्त चर्चा में आ गए थे, जब ब्रिटेन के चैनल-4 की एक डॉक्यूमेंटरी टीम ने अपने शोध के दौरान पाया कि हास्टिंग्स के पूर्वजों को 15वीं सदी में धोखे से राजशाही से बेदखल किया गया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:06 AM
जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन उपवास की टीम अन्ना को पुलिस ने नहीं दी इजाजत

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को यहां जंतर मंतर पर 25 जुलाई से अनश्चितकालीन उपवास करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया और दलील दी कि उस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा होगा तथा उसे अन्य संगठनों को भी स्थान प्रदान करना होता है। हालांकि सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस की यह दलील हजम नहीं हुई और उन्होंने इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वे या तो उसी स्थान पर या जेल में विरोध प्रदर्शन करेंगे। टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार के मुद्दे तथा मजबूत लोकपाल कानून बना पाने में संप्रग सरकार की कथित विफलता एवं प्रधानमंत्री एवं उनके 14 मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दल नहीं बनाने को लेकर उसके खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का ऐलान किया था। टीम अन्ना को भेजे पत्र में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उपवास की प्रस्तावित अवधि के दौरान संसद का मानसून सत्र चल रहा होगा तथा जंतर मंतर पर बड़ी संख्या में विभिन्न संगठन धरना प्रदर्शन करने पहुंचेंगे और उन्हें वहां स्थान उपलब्ध कराया जाना होगा। दिल्ली पुलिस ने पत्र में कहा है, ‘इस स्थान पर सीमित संख्या में ही लोग एकत्र हो सकते हैं और हरेक को समान जगह उपलब्ध कराने की बात को ध्यान में रखकर, हर संगठन को केवल सीमित संख्या में समर्थकों को लाने की इजाजत होगी। क्षमता से अधिक लोगों के एकत्र होने से भगदड़ हो सकती है और सुरक्षा संबंधी अन्य मुद्दे उठेंगे।’ उसने कहा, ‘उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखकर 15 जुलाई, 2012 से लेकर आठ अगस्त, 2012 तक उपवास रखने की इजाजत नहीं दी जा सकती।’ उसने यह भी कहा है कि टीम अन्ना परस्पर स्वीकार्य स्थल के लिए उससे संपर्क कर सकती है। पुलिस ने यह भी कहा है विशेष सुरक्षा प्रबंध की जरूरत होगी तथा इन इंतजामों से जंतर मंतर की सीमित क्षमता पर अनावश्यक दबाव पड़ेगा जबकि जंतर मंतर एक नियमित सड़क है और उसे लंबे काल के लिए बंद नहीं किया जा सकता। पुलिस की इस चिट्ठी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘(इजाजत देने से इनकार का) आधिकारिक कारण-कि संसद सत्र चल रहा होगा। क्या सांसद भारत की जनता से डरे हुए हैं। वे लोगों को अपने से कितना दूर रखना चाहते हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘यदि संसद और सांसद लोगों से डरने लगे तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। वास्तविक कारण तो यह है कि इस इनकार के पीछे चिदम्बरम हैं। अनशन तो होगा या तो जंतर मंतर पर या फिर जेल में।’ टीम अन्ना के एक अन्य सदस्य मनीष सिसौदिया ने दिल्ली पुलिस के फैसले का जोरदार विरोध किया। पुलिस के इस कथन पर कि वे परस्पर स्वीकार्य स्थल पर सहमत हो सकते हैं, सिसौदिया ने कहा कि उसके लिए पहले उन्हें :पुलिस को: हमसे बातचीत करनी होगी और पता करना पड़ेगा कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:06 AM
भारतीय उपन्यासकार सौरभ की कृति ‘तीसरी ताली’ की आक्सफोर्ड में अनुगूंज

लंदन। भारतीय उपन्यासकार प्रदीप सौरभ के उपन्यास ‘तीसरी ताली’ के पाठन सत्र ने आक्सफोर्ड बिजनेस कालेज के विद्यार्थियों और विद्वानों को अभिभूत कर दिया । आक्सफोर्ड बिजनेस कालेज के मार्क स्टो ने एक बयान में बताया कि सौरभ के उपन्यास के चौथे अध्याय के अनुवादित अंश का पाठन किया गया, जिसे कालेज के शिक्षाविदों, विद्वानों और विद्यार्थियों ने सुना । यह अध्याय एक समलैंगिक दंपति और एक महिला के त्रिकोणीय संबंधों पर केन्द्रित है । महिला दो में से एक समलैंगिक से विवाह करती है । सौरभ ने इस दौरान उपन्यास का सारांश और अपनी लेखन यात्रा के अलावा भारत में किन्नरों के साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव बांटे । उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में किन्नरों को लेकर गलत धारणाएं हैं और उन्हें अकसर गलत समझा जाता है । इस मौके पर आक्सफोर्ड के बिजनेस एक्जीक्यूटिव फिलिप वेदरबर्न ने सौरभ के उपन्यास के अंग्रेजी संस्करण को आक्सफोर्ड में प्रस्तुत करने का आग्रह किया । आक्सफोर्ड की शिक्षाशास्त्री सुश्री एना मारिया ने कहा कि यह उपन्यास यूरोप की अन्य भाषाओं में भी अनूदित होना चाहिए क्योंकि यह न सिर्फ भारत का बल्कि पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है ।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:07 AM
भारत का आर्थिक संकट खुद पैदा किया हुआ है : रपट

सिंगापुर। भारत का आर्थिक संकट मुख्य तौर पर खुद पैदा किया हुआ है, जो नीतिगत फैसले लेने में असमर्थता और सुधार के कारण सामने आया है। इस स्थिति में बदलाव 2014 में होने वाले आम चुनाव से पहले संभव नहीं है। वैश्विक वृहत्-आर्थिक अनुसंधान परामर्श संस्था कैपिटल इकानामिक्स की रपट में कहा गया है, ‘स्थिति में बहुत जल्दी सुधार हुआ तो भी 2014 में होने वाले आम चुनाव से पहले नहीं होगा।’ रपट में 2014 के बाद भी सुधार होगा या नहीं इस बारे में संदेह प्रकट किया गया है। इसमें कहा गया कि भारत का आर्थिक प्रदर्शन बहुत कम हुआ है क्योंकि इस साल की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर घटकर 5.3 फीसद के नौ साल के निम्नतम स्तर पर आ गई है। रपट में कहा गया है कि भारत की समस्या के लिए वैश्विक माहौल में नरमी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसमें कहा गया, ‘हमारा मानना है कि पहली तिमाही में वृद्धि दर साालाना आधार पर पांच फीसद से बहुत नीचे चली गई।’ नरमी में प्रमुख भूमिका निवेश में गिरावट की रही जो पिछली तीन तिमाहियों में सालाना स्तर पर घटकर शून्य से 1.9 फीसद कम हो गया जबकि 2010 की आखिरी तिमाहियों में निवेश दहाई अंक के स्तर पर था। वृद्धि की संभावना भी कम है। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 6.3 फीसद की वृद्धि पर आम सहमति बनी है जबकि इस साल की शुरूआत में 7.8 फीसद की वृद्धि दर का अनुमान जाहिर किया गया था। रपट में कहा गया, ‘वृद्धि कम होने के साथ भारत का राजकोषीय घाटा बढ गया है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बढकर सकल घरेलू उत्पाद के 5.9 फीसद तक और चालू खाते का घाटा 3.7 फीसद के बराबर हो गया है।’ हालांकि थोकमूल्य आधारित मुद्रास्फीति में कमी आई है लेकिन अब भी यह 7.5 फीसद पर है जो बहुत उंचा स्तर है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:07 AM
ओलंपिक के लिये लंदन पहुंची पूनिया

नयी दिल्ली। भारत की चोटी की चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया ओलंपिक खेलों के लिये लंदन पहुंच गयी है और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। पूनिया अपने पति और कोच वीरेंदर के साथ लंदन पहुंची। उन्होंने बासिलडोन स्पोर्टिंग विलेज में अभ्यास शुरू कर दिया है। लंदन से 50 किमी दूर एसेक्स काउंटी के बासिलडोन में कई खेलों के अभ्यास की सुविधा है। पूनिया ने कहा कि परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिये वह समय से पहले लंदन पहुंची हैं। उन्होंने बासिलडोन से फोन पर कहा, ‘हम जल्दी लंदन पहुंच गये और हमने यह फैसला काफी पहले कर लिया था। हमने काफी पहले खेल मंत्रालय को अपना अभ्यास कार्यक्रम सौंप दिया था और हमने बता दिया था कि हम प्रतियोगिता की वास्तविक तिथि से एक महीने लंदन पहुंचना चाहते हैं।’ अब तक अमेरिका के पोर्टलैंड में अभ्यास कर रही पूनिया ने कहा, ‘अमेरिका और ब्रिटेन में दिन रात का अंदर है और यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना मुश्किल होता। इसलिए हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिये पहले लंदन पहुंचने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा, ‘अन्य देशों के कई शीर्ष एथलीट भी यहां पहुंच गये हैं और अभ्यास में जुट गये हैं हालांकि मैं अकेली भारतीय हूं।’ राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 30 वर्षीय पूनिया की निगाह ओलंपिक में पदक जीतने पर है। वह आईएएएफ रैंकिंग में अभी 64.74 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नौवें स्थान पर हैं। महिलाओं की चक्का फेंक प्रतियोगिता तीन और चार अगस्त को ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:08 AM
टाइटेनिक के मलबे को खोजने वाले ने ढूंढा तुर्की के पायलटों को

अंकारा। तुर्की के एक अधिकारी ने बताया कि टाइटेनिक जहाज के मलबे को खोजने के लिए प्रसिद्ध अमेरिकी खोजी रॉबर्ट बलार्ड ने तुर्की के दोनों पायलटों का शव खोजा । सीरिया द्वारा तुर्की के विमान को मार गिराए जाने के करीब दो सप्ताह बाद रॉबर्ट ने समुद्र तल से उसमें सवार दोनों पायलटों का शव खोज निकाला । अधिकारियों ने आज बताया कि तुर्की की नौसेना द्वारा स्थान की पहचान करने के बाद रॉबर्ट के खोजी जहाज ‘ई वी नॉटिलस’ ने दोनों के शवों को खोज निकाला । सीरिया ने तुर्की के लड़ाकू विमान ‘आर एफ - 4’ को 22 जून को मार गिराया था । अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बातचीत की क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं था। रॉबर्ट के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने वर्ष 1985 में आरएमएस टाइटेनिक, युद्ध पोत बिस्मार्क और द्वितीय विश्व युद्ध के टोरपैडो निगरानी नौका ‘पी टी 109’ का मलबा खोजा था ।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:08 AM
जुलाई में वैश्विक स्तर पर खाद्य वस्तुएं महंगी होंगी : एफएओ

नयी दिल्ली। विश्व खाद्य संगठन (एफएओ) का अनुमान है कि खाद्य बाजार में जून के अंतिम दिनों में शुरू तेजी का सिलसिला इस माह भी जारी रहेगा। मौसम में गड़बड़ी से खाद्य वस्तु के दाम बढ रहे हैं। एफएओ के आज के बयान में कहा गया है कि खाद्यों की कीमतों में फिर तेजी शुरू हो गई है। खासकर खराब मौसम की वजह से। जून में बाजार में काफी उतार-चढाव रहा। इसकी वजह यह थी कि अमेरिका के प्रमुख मक्का उत्पादक क्षेत्रों में तापमान औसत से अधिक रहा। एफएओ ने 2012 के लिए विश्व स्तर पर मोटे अनाज के उत्पादन के अनुमान में 2.3 करोड़ टन से अधिक की कटौती कर इसे 239 करोड़ टन कर दिया है। यह पिछले साल की तुलना में दो फीसद अधिक है। एफएओ ने हालांकि कहा है कि वैश्विक स्तर पर खाद्य वस्तु के दाम हालांकि जून में लगातार तीसरे महीने नीचे आए हैं। यह सितंबर, 2010 के बाद सबसे निचला स्तर है। जून में एफएओ का खाद्य मूल्य सूचकांक का औसत 201 अंक रहा। यह मई के संशोधित औसत से मामूली यानी करीब चार अंक या 1.8 प्रतिशत कम है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 02:08 AM
आयुर्वेदिक दवाओं के और प्रारूपों का पेटेंट होना चाहिए : प्रतिभा

नयी दिल्ली। आयुर्वेद को भारत की समृद्ध संस्कृति का ‘महत्वपूर्ण हिस्सा’ बताते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढाई जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाओं के और प्रारूपों का पेटेंट किया जाना चाहिए । उन्होंने आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माताओं से कहा कि दवा के परंपरागत प्रारूप के मूल सिद्धांतों को अपनाए रखें । उन्होंने कहा, ‘आयुर्वेद हमारे देश की संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है । हमें और आयुर्वेदिक दवाओं के पेटेंट के लिए काम करना चाहिए क्योंकि कई अन्य देशों ने इन दवाओं को अपने नाम से पेटेंट करा रखा है । आयुर्वेद पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है और इनको पेटेंट कराने में हमें आगे रहना चाहिए ।’ दक्षिण-.पश्चिम दिल्ली के नजफगढ में दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति ने ये बातें कहीं ।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:38 AM
मेरी कानूनी टीम निर्वाचन अधिकारी के आदेश का अध्ययन कर रही है : संगमा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में विपक्ष समर्थित उम्मीदवार पी. ए. संगमा ने आज कहा कि प्रणव मुखर्जी के लाभ के पद पर होने से जुड़े मामले में उनकी कानूनी टीम निर्वाचन अधिकारी के आदेश का अध्ययन कर रही है और वह अपने सहयोगियों तथा समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। पूर्व लोकसभाध्यक्ष ने कहा कि कल रात उन्हें निवार्चन अधिकारी के आदेश की सत्यापित प्रति मिली और उन्होंने उसे पढा है। संगमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कानूनी टीम द्वारा निर्वाचन अधिकारी के आदेश का अध्ययन करने के बाद उनके चुनाव अभियान समिति की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा। राज्यसभा के महासचिव निर्वाचन अधिकारी हैं। इस संवाददाता सम्मेलन का आयोजन जम्मू कश्मीर की पैंथर्स पार्टी ने किया था। इस पार्टी ने संगमा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। भाजपा नेता सतपाल जैन ने मुखर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए दलील दी थी कि उनके भारतीय सांख्यिकी संस्थान के अध्यक्ष पद पर रहने के कारण उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए। जैन ने पहले ही संकेत दिया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद संगमा अदालत का रूख कर सकते हैं। संगमा ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता अरविंद नेताम का भी जिक्र किया जिन्हें संगमा का समर्थन करने पर कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है। संगमा ने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव में कोई चुनाव चिह्न नहीं है। प्रणव मुखर्जी हाथ चुनाव चिह्न के साथ मैदान में नहीं हैं। संगमा घड़ी चुनाव चिह्न के साथ मैदान में नहीं हैं। यह पार्टी से उपर है।’ उन्होंने कहा कि अन्य उम्मीदवार का समर्थन करने पर किसी के खिलाफ कार्रवाई ‘पूरी तरह से निंदनीय’ है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:38 AM
भारतीय महिला टीम ने दूसरा वनडे भी जीता

टांटन। अमिता शर्मा और गौहर सुल्ताना की दसवें विकेट की रिकार्ड साझेदारी तथा झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने यहां कम स्कोर वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 14 से रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढत हासिल की। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद एक समय छह विकेट पर 34 रन बनाकर संकट में दिख रही थी। अमिता (नाबाद 42), सुल्ताना (22) ने आखिरी विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की, जिससे भारत 47.5 ओवर में 129 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद गोस्वामी ने शुरू से ही इंग्लैंड को झटके देने शुरू किये और आखिर में उसकी टीम को 47.2 ओवर में 115 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। गोस्वामी ने 17 रन देकर चार विकेट लिये। लेग स्पिनर वेदा कृष्णमूर्ति ने दस ओवर में केवल 14 रन देकर दो विकेट लिये जबकि सुल्ताना ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 30 रन के एवज में दो विकेट हासिल किये। गोस्वामी ने पारी के सातवें ओवर में ही इंग्लैंड की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स (शून्य) और सराह टेलर (शून्य) को आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर भेज दिया। टैमी ब्यूमोंट (31) ने टीम की उम्मीदें जगायी। उन्हें जेनी गुन (20) का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 34 रन जोड़े। यह साझेदारी टूटने के बाद डेनिली वायट (नाबाद 19) ही कुछ रन बना पायी। इससे पहले अमिता और सुल्ताना ने दसवें विकेट की साझेदारी के अपने ही पिछले रिकार्ड में सुधार किया। इससे पहले इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 2009 में सिडनी में दसवें विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी की थी। अमिता ने अपनी पारी में 87 गेंद खेली तथा दो चौके लगाये। सुल्ताना की 53 गेंद की पारी में एक चौका शामिल है। लार्ड्स में पहला मैच पांच विकेट से जीतने वाले भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। उसकी चोटी की सात बल्लेबाजों में से केवल हरमनप्रीत कौर (21) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी। पहले मैच में भारत की जीत की नायिका रही कप्तान मिताली राज केवल छह रन बना पायी। निचले क्रम में अमिता को सुल्ताना के अलावा निरंजना नागराजन (12) का भी अच्छा साथ मिला। इंग्लैंड की महिला टीम की तरफ से कैथरीन ब्रंट ने 20 रन देकर चार विकेट लिये जबकि जार्जिया एल्विस और लौरा मार्श ने दो-दो विकेट हासिल किये। तीसरा मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:39 AM
फेरर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे मूरे

लंदन। ब्रिटेन के एंडी मूरे ने कल स्पेन के डेविड फेरर को 6.7, 7.6, 6.4, 7.6 से हराकर लगातार चौथे साल विम्बलडन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मूरे को यह मैच जीतने में करीब चार घंटे लगे। अब उनका सामना फ्रांस के पांचवीं वरीयता प्राप्त जो विलफ्राइड सोंगा से होगा। मूरे ने इस जीत के साथ ही फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में फेरर के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया । इसके साथ ही उसने चार बार सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले टिम हेनमैन के ब्रिटिश रिकार्ड की भी बराबरी कर ली। फ्रेड पेरी के बाद से पिछले 76 साल में किसी ब्रिटिश खिलाड़ी ने विम्बलडन नहीं जीता है। जीत के बाद मूरे ने कहा, ‘यह काफी कठिन मैच था । मैने बेहतर खेला और जीत सका । फेरर बेहतरीन खिलाड़ी है। उसने काफी कठिन चुनौती दी थी।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:39 AM
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी पोलो सीरीज

जोहान्सबर्ग। भारतीय पोलो संघ ने अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की बीएमडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय पोलो सीरीज के लिये आमंत्रण स्वीकार कर लिया हे। पहला मैच 19 अगस्त को सोंगवेनी क्लब में खेला जाएगा जो डरबन शहर में पोलो का पारंपरिक केंद्र है। दूसरा मैच 26 अगस्त को जोहानिसबर्ग के वाटरफाल पोलो पार्क में होगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:40 AM
भारत में उतरने को इच्छुक हैं सिंगापुर स्थित अमेरिकी कंपनियां

सिंगापुर। सिंगापुर में बसे अमेरिकी उद्योगपति भारत में कारोबार करने को इच्छुक हैं, लेकिन वहां की विदेशी निवेश से जुड़ी आर्थिक नीतियों को लेकर इनकी कुछ चिंताएं हैं। सिंगापुर में अमेरिका के राजदूत ने आज यह बात कही। सिंगापुर में अमेरिकी राजदूत एडलमैन ने कहा, ‘हम भारत में व्यापार और निवेश को इच्छुक हैं और सिंगापुर और दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ भारत के संबंधों को बढावा देते रहेंगे।’ लेकिन उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भारत की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से जुड़ी नीतियों पर चिंता जतायी है। अमेरिकी कारोबारियों के लिए भारत एशिया का प्रमुख बाजार और अनुकूल निवेश गंतव्य बना रहेगा। तीन हजार से अधिक अमेरिकी कंपनियां सिंगापुर में कारोबार कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:41 AM
मुंबई हमले के दोषियों को कानून के दायरे में लाना सबसे बड़ा विश्वास बहाली उपाय : भारत

नई दिल्ली। भारत ने स्पष्ट कर दिया कि 2008 के मुंबई हमले के दोषियों को कानून के दायरे में लाना पाकिस्तान द्वारा किया जा सकने वाला सबसे बड़ा विश्वास बहाली उपाय होगा। दो दिन की बातचीत के बाद विदेश सचिव रंजन मथाई और उनके पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी ने इस बात पर सहमति जताई कि मतभेदों को कम करके और समझदारी बढाकर दोनो देशों के रिश्ते सामान्य किए जाने चाहिएं। मथाई ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, विदेश सचिवों ने अन्य बातों के अलावा शांति और सुरक्षा तथा विश्वास बहाली उपायों पर विचार विमर्श किया। इस संदर्भ में विदेश सचिव जिलानी और मैंने हमारे दोनो देशों के बीच शांति और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले, आतंकवाद सहित तमाम विषयों पर बातचीत की। ‘मैंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है और मुंबई आतंकी हमले के दोषियों को कानून के दायरे में लाना सबसे बड़ा विश्वास बहाली उपाय होगा।’ जिलानी ने अपनी तरफ से मुंबई हमलों में पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों की भूमिका को खारिज करते हुए कुुल 166 लोगों की जान लेने वाली इस घटना की संयुक्त जांच कराने की इच्छा जताई। हालांकि मथाई ने कहा कि लश्करे तैयबा के आतंकवादी अबु जंदल की गिरफ्तारी और उससे चल रही पूछताछ से मुंबई हमले के दोषियों को तत्काल कानून के दायरे में लाने की जरूरत बढ गई है। जिलानी ने कहा, ‘हम भारत में किसी आतंकी हमले में पाकिस्तान की किसी सरकारी एजेंसी के शामिल होने की बात को खारिज करते हैं....पाकिस्तान तो मुंबई हमलों की संयुक्त जांच का इच्छुक है।’ उन्होंने कहा कि मथाई के साथ उनकी शांति और सुरक्षा, विश्वास बहाली उपायों, जम्मू और कश्मीर तथा दोस्ताना आदान प्रदान के प्रसार पर ठोस बातचीत हुई। उन्होंने कहा, ‘दोनो देश आतंकवाद के खतरे का सामना करते हैं। हमें अपना सहयोग बढाना चाहिए।’ दोनो पक्षों ने आपसी बातचीत को बेबाक, रचनात्मक और ठोस बताया। बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनो पक्षों ने कहा कि दोनो विदेश सचिव सितंबर में होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक की तैयारी के तौर पर एक बार फिर इस्लामाबाद में मिलेंगे। इस बैठक की तारीख राजनयिक माध्यमों के जरिए तय की जाएगी। बयान के मुताबिक, ‘बातचीत खुले और रचनात्मक माहौल में हुई। दोनो पक्षों ने बातचीत को उद्देश्यपूर्ण और परिणामोन्मुखी ढंग से आगे बढाने का संकल्प दोहराया।’ दोनो देश बेहतर विश्वास और परस्पर समझ को बढावा देने के लिए रचनात्मक बातचीत के पक्ष में थे। पहले से स्वीकार किए गए परमाणु और परंपरागत विश्वास बहाली उपायों के कार्यान्वयन को लेकर दोनो पक्षों ने फैसला किया कि परमाणु और परंपरागत विश्वास बहाली उपायों पर विशेषज्ञ स्तर के समूहों की बातचीत होगी। इस बैठक में मौजूदा विश्वास बहाली उपायों के कार्यान्वयन और इन्हें मजबूत किए जाने पर बातचीत होगी और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य ऐसे अतिरिक्त उपाय सुझाए जाएंगे जो दोनो देशों के बीच बेहतर विश्वास और भरोसा बना सकें। बयान में कहा गया, विदेश सचिवों ने जम्मू और कश्मीर के मामले पर विचारों का व्यापक आदान प्रदान किया और इस बात पर सहमति हुई कि इस संबंध में उद्देश्यपूर्ण और आशान्वित ढंग से बातची जारी रहनी चाहिए ताकि मतभेद कम करके और सहमति बढाकर समस्या का शांतिपूर्ण समाधान तलाश किया जा सके।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:41 AM
सीमा पर फायरिंग नहीं करने पर भारत-पाक सहमत

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पारीय फायरिंग नहीं करने पर आज सहमत हो गये। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक यू के बंसल और पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख मेजर जनरल रिजवान अख्तर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दोनों देशों के सुरक्षाबल यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि युद्धविराम का उल्लंघन न होने पाये। सीमा की निगरानी करने वाले बलों की चार दिवसीय बैठक के बाद संयुक्त चर्चा पत्र पर दस्तखत करने के बाद अख्तर ने कहा, ‘हमने (सीमा पारीय फायरिंग के मुद्दे पर) विस्तार से चर्चा की। ऐसा नहीं होना चाहिए । हम तंत्र को बेहतर बनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि जिन मानकों पर बैठक के दौरान चर्चा हुई है, उन्हें हर सुरक्षा जवान को बताया जाए जो सीमा पर तैनात हैं और हमें उम्मीद है कि बेहतर नतीजे निकलेंगे।’ पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख के बयान का समर्थन करते हुए बंसल ने कहा कि यह सुनिश्चित करने का हर प्रयास किया जाएगा कि सीमा पर फायरिंग की घटना ही न हो। बंसल ने कहा कि हमारे पास फ्लैग बैठक का तंत्र है और सीमावर्ती वार्ता भी होती है। हम इन जरियों का इस्तेमाल करेंगे और संयुक्त रूप से हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं को तत्काल नियंत्रित किया जाना चाहिए। भारत में सीमा पार से नकली नोट भेजे जाने के सवाल पर अख्तर ने कहा कि ये आरोप सरासर गलत है। पाकिस्तान इस तरह की गतिविधियों में नहीं शामिल है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:42 AM
बेटी की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

कानपुर। कानपुर के पड़ोसी जिले रमाबाईनगर में पुलिस ने एक महिला को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शव को जलाने की कोशिश कर रही थी। रमाबाईनगर के पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अंगदपुर निवासी राजकुमारी अपनी बेटी प्रियंका (15) के साथ रहती थी। प्रियंका ने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। सूत्रों ने बताया कि महिला ने अपने अवैध संबंधों में बाधा बन रही बेटी को पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद उसने प्रियंका के शव को घर में ही जलाने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पड़ोसियों ने जब उसके घर से धुआं उठता देखा, तो पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रियंका का अधजला शव बरामद कर लिया और महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:43 AM
दुर्लभ धातुओं का भंडारण कर रहा है चीन

शंघाई। चीन ने आधुनिक उपकरणों के लिए महत्वपूर्ण दुर्लभ धातुओं (रेयर अर्थ्स) का भंडारण शुरू कर दिया है। यह जानकारी एक सरकारी अखबार में दी गई है। अखबार चाइना सिक्युरिटीज जर्नल के मुताबिक चीन ने सरकारी खर्चे पर इन धातुओं की खरीदारी और रणनीतिक भंडार बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि अखबार ने यह नहीं बताया है कि इसकी शुरुआत कब हुई। 90 प्रतिशत से अधिक दुलर्भ धातुओं का उत्पादन चीन में किया जाता है और इसका इस्तेमाल आईपॉड से लेकर मिसाइल जैसे आधुनिक उपकरणों में किया जाता है। चीन ने इस धातु के उत्पादन और निर्यात की एक निश्चित सीमा तय की है। गौरतलब है कि इस धातु के व्यापार से जुड़े प्रमुख देशों ने पिछले महीने विश्व व्यापार संगठन से चीन द्वारा निर्यात की सीमा तय करने से जुड़े मुद्दे को सुलझाने के वास्ते एक समिति बनाने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:44 AM
आठ बरस बाद ओलिंपिक में भारतीय हाकी की वापसी
नजरें खोया गौरव लौटाने पर

नई दिल्ली। आठ बार की चैम्पियन भारतीय हाकी टीम 80 साल में पहली बार 2008 बीजिंग ओलंपिक से बाहर रही । इस मानमर्दन की टीस पिछले चार साल तक खिलाड़ियों के साथ हर हाकीप्रेमी को कचोटती रही है और अब लंदन में अच्छा प्रदर्शन ही उन जख्मों पर मरहम लगा सकेगा। चिली के सैंटियागो में 2008 में ब्रिटेन के हाथों क्वालीफायर हारकर भारत को पहली बार ओलंपिक से बाहर रहना पड़ा । इस शर्मिंदगी से टीम उबर ही रही थी कि ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 में स्वर्ण से चूककर लंदन का सीधे टिकट कटाने का मौका भी गंवा बैठी। भारत को एशियाड में कांस्य से संतोष करना पड़ा और पीला तमगा जीतकर पाकिस्तान ने ओलंपिक में जगह पक्की की। ऐसा लगने लगा था कि एक बार फिर भारत को ओलंपिक में नहीं खेल पाने की शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। माइकल नोब्स की टीम ने हालांकि तमाम अटकलों को विराम देते हुए दिल्ली में हुए ओलंपिक क्वालीफायर में शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में 44 गोल मारे और पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ संदीप सिंह के खाते में 16 गोल रहे। ओलंपिक में भारत को हालैंड, बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी, न्यूजीलैंड, कोरिया और बेल्जियम के साथ ग्रुप बी मिला है। पूल में बेल्जियम (13) ही एकमात्र टीम है जिसकी रैंकिंग भारत से कम है। भारत के लिये सेमीफाइनल में जगह बनाना आसान नहीं होगा । उसे पहला मुकाबला 30 जुलाई को हालैंड से खेलना है जो दुनिया की नंबर तीन टीम है। कोच नोब्स की माने तो क्षमता के अनुरूप खेलने पर भारत के लिये सेमीफाइनल मुश्किल लक्ष्य नहीं है । उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है और तैयारी भी अच्छी है। हम मैच दर मैच अपनी क्षमता के अनुरूप खेले तो सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं।’ वहीं मौजूदा यूरोप दौरे के पहले चरण में फ्रांस पर श्रृंखला में मिली जीत के नायक संदीप ने यूरोपीय टीमों के लिये खास रणनीति बना रखी है। उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ टीमें ही आती है। सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और किसी को हलके में नहीं लिया जा सकता। मैने यूरोपीय टीमों के लिये खास रणनीति बना रखी है जिसका खुलासा लंदन में ही होगा।’ आंकड़ों की बात करें तो भारत ने कोरिया को छोड़कर ग्रुप की सभी टीमों से पिछला मैच हारा है। लंदन ओलंपिक में जिस नीली टर्फ का इस्तेमाल होना है, उससे तालमेल बिठाने में भी भारतीयों को दिक्कत हुई है। ओलंपिक हाकी टेस्ट इवेंट में भारत को शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा, जिसमें आस्ट्रेलिया ने एक मैच में उसे 12.0 से हराया। इसके बाद पांच बार का चैम्पियन भारत सुल्तान अजलन शाह कप में तीसरे स्थान पर रहा । इस समय टीम फ्रांस दौरे पर है। दो मैचों की श्रृंखला में भारत ने हरी पिच पर पहला मैच 8.2 से और नीली पिच पर दूसरा मैच 4.0 से जीता। इसके बाद टीम स्पेन जायेगी जहां उसे त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलनी है। लंदन ओलंपिक में भारतीय दल के अभियान प्रमुख और विश्व कप विजेता हाकी कप्तान अजित पाल सिंह और पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जफर इकबाल समेत कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि भारतीय टीम से पदक की उम्मीद करना ज्यादती होगी । अजित पाल ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि इस टीम को पदक मिलेगा । यदि हम पदक जीतते हैं तो इससे बढिया क्या होगा लेकिन शीर्ष छह में रहना भी अच्छा प्रदर्शन माना जायेगा।’ इकबाल ने कहा, ‘हम पदक जीतने वाली टीमों के स्तर तक अभी नहीं पहुंचे हैं । हमें यथार्थवादी होना चाहिये और मुझे लगता है कि शीर्ष छह में रहना अच्छा प्रदर्शन होगा।’ भारत के प्रदर्शन की कुंजी टीम की रीढ माने जाने वाले मिडफील्डर सरदार सिंह का फार्म रहेगा । उपकप्तान सरदार टीम की ताकत हैं और सही मायने में प्लेमेकर की भूमिका निभाते आये हैं। उनके अलावा संदीप, शिवेंद्र सिंह, तुषार खांडेकर, एस वी सुनील, गुरबाज सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी । संदीप और इग्नेश टिर्की को छोड़कर सभी का यह पहला ओलंपिक है और सभी बेहतरीन प्रदर्शन को लालायित हैं।

टीम : गोलकीपर : भरत छेत्री (कप्तान), पी. आर. श्रीजेश (डिफेंडर) वी. आर. रघुनाथ, इग्नेश टिर्की, संदीप सिंह (मिडफील्डर) सरदार सिंह, गुरबाज सिंह, वीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह (फारवर्ड) एस. वी. सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, शिवेंद्र सिंह, दानिश मुज्तबा, तुषार खांडेकर, धरमवीर सिंह, एस. के. उथप्पा । मुख्य कोच : माइकल नोब्स।

भारतीय टीम का ओलंपिक में कार्यक्रम : 30 जुलाई : भारत बनाम हालैंड एक अगस्त : भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन अगस्त : भारत बनाम जर्मनी चार अगस्त : भारत बनाम कोरिया सात अगस्त : भारत बनाम बेल्जियम।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:45 AM
असांजे पर लगे आरोप हास्यास्पद : इक्वाडोर

क्यूटो। इक्वाडोर के विदेश मंत्री ने कहा कि स्वीडन में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ बलात्कार और यौन शोषण के आरोप निराधार और हास्यास्पद हैं। इक्वाडोर के मुख्य राजदूत रिकार्डो पैटिनो ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि असांजे पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है और उन्हें शरण दिये जाने पर फैसला जल्द होना चाहिये। वर्तमान में इक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में रह रहे असांजे लैटिन अमेरिकी देश में राजनीति शरण मांग रहे हैं। असांजे द्वारा प्रार्थना पत्र दिये जाने के बाद इक्वाडोर के अधिकारी उन पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहे हैं। आस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे का कहना है कि उन्होंने तथाकथित पीड़ित की रजामंदी से ही उसके सम्बन्ध बनाये थे। इराक और अफगानिस्तान युद्ध के गुप्त दस्तावेजों के लीक होने के बाद से ही असांजे अमेरिका के निशाने पर है। असांजे को डर है कि उन्हें स्वीडन प्रत्यर्पित किये जाने के बाद अमेरिका को पुन:प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जहां उन के खिलाफ जासूसी के आरोप में केस चल सकता है। असांजे को 2010 में शरण की पेशकश कर अमेरिका की नाराजगी झेलने वाले इक्वाडोर के वामपंथी राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने कहा है कि उनका देश असांजे के आवेदन पत्र पर तसल्ली से विचार करेगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:45 AM
सहयोग के विषयों को तय करने वाला समझौता करेंगे पाक और अमेरिका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अमेरिका जल्द ही ऐसा समझौता करने वाले हैं जिसमें सहयोग के क्षेत्रों और उनकी ‘अपनी-अपनी सीमाएं’ तय की जाएंगी ताकि दोनों देशों के नाजुक रिश्तों में अनिश्चितताओं के बादल छंट सकें। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अधिकारियों के हवाले से आज खबर दी कि ‘पैकेज डील’ के तहत इस समझौते पर सहमति बनी है। इसी ‘पैकेज डील’ के जरिये अफगानिस्तान जाने वाले आपूर्ति मार्गों को पाकिस्तान द्वारा फिर से खोलने का रास्ता साफ हुआ था। एक अधिकारी ने कहा कि उच्चस्तरीय दौरों के जरिये प्रस्तावित समझौते पर वार्ता जल्द ही शुरू होगी। आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जाहिर उल इस्लाम जल्द ही वाशिंगटन के दौरे पर जाकर खुफिया सूचनाओं के क्षेत्र में सहयोग के विषयों की पहचान और उन पर चर्चा करेंगे। मार्च मेंं आईएसआई प्रमुख बनने के बाद इस्लाम का यह पहला अमेरिका दौरा होगा। उनका मई में अमेरिका जाने का कार्यक्रम था लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आने के बाद उन्होंने यह दौरा टाल दिया था। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अब टकराव खत्म हो चुका है और आईएसआई प्रमुख जल्द ही अमेरिकी दौरा करेंगे। इस घटनाक्रम से जुड़े एक अन्य पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका पहले इस तरह के समझौते के लिए इच्छुक नहीं था क्योंकि वर्तमान ‘अनिश्चित’ व्यवस्थाएं उसके हितों को पूरा करती हैं। एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान नाटो आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने को लेकर हुई गहन चर्चा के दौरान इस मुद्दे पर अमेरिका को तैयार करने में सफल रहा। खबर में कहा गया कि हाल की बातचीत के दौरान पाकिस्तानी वार्ताकारों ने अपने अमेरिकी समकक्षों को बताया कि अगर दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता होता तो नाटो हमला नहीं हुआ होता।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:46 AM
पाकिस्तान को अमेरिका से ढाई अरब डालर की वित्तीय मदद मिलने की उम्मीद

इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका से चालू वित्त वर्ष में 2.5 अरब डालर की वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद है। अफगानिस्तान को नाटो के आपूर्ति मार्ग को लेकर दोनों पक्षों का गतिरोध दूर होने के बाद पाकिस्तान को वित्तीय मदद मिलने की उम्मीद बढ गई है। अमेरिकी कोलेशन सपोर्ट फंड (सीएसएफ) ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में खर्च के लिए इस मदद से सरकार का दबाव कम हो सकता है। विदेशी मुद्रा का भंडार घटने की वजह से पाकिस्तान संकट में है। ऐसे में उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से तत्काल मदद की जरूरत है। ‘डॉन’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को चालू साल में सीएसएफ से डेढ से दो अरब डालर की मदद दी जा सकती है। इसके अलावा उसे केरी लुगर बर्मन एक्ट तथा विदेशी सैन्य वित्त :एफएमएफ: से 70 करोड़ डालर से एक अरब डालर तक मिल सकते हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:47 AM
एशिया में खतरनाक तरीके से बढ रहा है निजी ट्यूशन का चलन : एडीबी

नई दिल्ली। एशिया में निजी ट्यूशन का चलन खतरनाक तरीके से बढ रहा और कई देशों में परिवार को अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा इस पर खर्च करना पड़ रहा है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने यह बात कही है। एडीबी ने कहा कि निजी ट्यूशन के नकारात्मक के साथ साथ कुछ सकारात्मक प्रभाव भी हैं। अध्ययन में कहा गया है कि भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित दक्षिण एशिया में सामाजिक प्रतिस्पर्धा तथा शिक्षकों द्वारा अधिक कमाने की इच्छा की वजह से निजी ट्यूशन की परंपरा काफी पुरानी है। भारतीय बाजार पर 2008 में किए गए एक सर्वेक्षण में कोचिंग क्षेत्र का बाजार 6.4 अरब डालर बताया गया है। यह अगले चार साल में 15 फीसद की दर से बढ़ा है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:49 AM
तीन भारतीयों की हत्या मामला : आस्ट्रेलियाई नागरिक को आजीवन कारावास

मेलबर्न। अपनी भारतीय प्रेमिका और उसके भाई-बहन की निर्दयता से हत्या करने के मामले में एक आस्ट्रेलियाई नागरिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। दोषी को तिहरे हत्याकांड की सजा के तौर पर पेरोल के बगैर कम से कम 35 साल कारागार में गुजारने पड़ेंगे। इस मामले में दी गई सजा क्वींसलैंड इतिहास की अब तक की सबसे लंबी सजा है। क्वींसलैंड सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जॉन बायर्ने ने वर्ष 2003 में ब्रिसबेन में अपनी 24 वर्षीय पूर्व प्रेमिका नीलमा सिंह, उसके भाई कुणाल (18) और बहन सिधी (12) की हत्याओं के संबंध में 42 वर्षीय मासिमो ‘मैक्स’ सिका को तीन अलग अलग मामलो में आजीवन कारावास की सजाएं सुनाई। ये तीनों ब्रिसबेन के उत्तर में ब्रिजमैन डाउंस में अपने माता पिता के घर के स्पा में मृत मिले थे। न्यायाधीश ने कहा कि ‘हत्या की सबसे खराब श्रेणी का जघन्य और घिनौना अपराध’ करने के लिए अपराधी को कोई अफसोस नहीं है। सजा सुनते समय सिका का चेहरा भावशून्य था। इससे पहले मंगलवार को आठ पुरूषों और चार महिलाओं की ज्यूरी ने सिका को तिहरे हत्याकांड में दोषी ठहराया था। जस्टिस बायर्ने ने कहा कि यह हत्या की सबसे खराब श्रेणी का जघन्य और डरावना अपराध है। उन्होंने कहा कि यह अपराध सिंह परिवार को जिंदगीभर दुख देगा। जस्टिस बायर्ने ने कहा कि दोषी को दुर्लभ परिस्थिति को छोड़कर किसी भी हालत में 35 वर्ष तक रिहा नहीं किया जाना चाहिए। क्राउन अभियोजक ब्रेंडन कैंपबेल का कहना था कि सिका को कम से कम 45 वर्ष के कारावास की सजा होनी चाहिए और उन्होंने इसे ‘हत्या की सबसे डरावनी प्रकृति’ करार दिया। पेरोल के बगैर 35 वर्ष की सजा क्वींसलैंड के इतिहास की सबसे लंबी सजा है। इससे पहले की सजा इससे पांच साल कम थी। कैंपबेल ने अदालत में सिका का आपराधिक इतिहास पढकर सुनाया, जिसमें आगजनी के मामले में उसकी दोषसिद्धि भी शामिल है। पीड़ितों की बड़ी बहन सोनिया पाठक ने कहा, ‘22 अप्रैल 2003 के बाद मेरी जिंदगी कभी भी पहले जैसी नहीं हो सकती।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:50 AM
चीन में अनाथालय में बच्चों के शोषण से हड़कंप

बीजिंग। चीन के एक अनाथालय में मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को बेड़ियों में जकड़कर रखे जाने की रिपोर्टों को लेकर हड़कंप मच गया है और प्रांतीय सरकार ने अनाथालय के अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। समाचार समिति शिन्हुआ के अनुसार, बच्चों के शोषण को दिखाने वाली रिपोर्ट जैसे ही 29 जून को सामने आयी , कांगान काउंटी में स्थित इस अनाथालय में बच्चों की मदद के लिये अनेक स्वयंसेवी पहुंच गये। चिकित्सकों के एक समूह ने भी अनाथालय के बच्चों के लिये चिकित्सकीय जांच का प्रस्ताव रखा है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि अनाथालय के निदेशक को भी पद से हटा दिया गया है। इंटरनेट पर वह तस्वीरें प्रसारित हो गयीं जिनमें एक बच्चे को पैर से जंजीर के द्वारा एक बेंच से बंधा हुआ और दूसरे की गर्दन को कपडे से बांधा हुआ दिखाया गया है। इंटरनेट उपभोक्ताओं ने इन तस्वीरों की निंदा की और इन्हें दिल दहला देने वाली बताया। हड़कंप मच जाने के बाद अधिकारियों ने इस मामले की जांच की जिसमें पाया गया कि अनाथालय की परिचारिकाओं ने बच्चों को बेड़ियों से बांधकर रखा था। अनाथालय के कर्मचारियों ने बताया कि इनमें से एक बच्चे की उम्र छह साल है। वह मूक-बधिर है और मिरगी का शिकार है। साथ ही दूसरा भी इसी उम्र का है और ‘सिजोफ्रेनिया’ बीमारी से पीड़ित है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें जंजीरों का सहारा इसलिये लेना पड़ा ताकि दोनों बच्चे अन्य बच्चों को नुकसान न पहुंचायें। जांचकर्ताओं ने पाया कि संस्थान में कुशल प्रबंधन और कर्मचारियों की कमी थी। इसमें 21 बच्चे रहते हैं जिनमें से 19 मानसिक या शारीरिक बीमारी के शिकार हैं। इनकी देखभाल करने के लिये मात्र चार परिचारिकायें थीं जिन्हें किसी भी तरह का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि अनाथालय का ठेका एक स्थानीय नागरिक को दिया गया था और नर्सों की नियुक्ति और बच्चों की देखरेख का खर्चा भी उसके ही हाथ में था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:50 AM
म्यामां शरणार्थियों को वापस जाने पर नहीं किया मजबूर : चीन

बीजिंग। दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में तैनात चीनी सीमा अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने म्यामां के विवादग्रस्त क्षेत्र से चीन में प्रवेश करने वाले शरणार्थियों को उनके देश वापस जाने पर मजबूर किया है। चीनी अधिकारियों का यह बयान ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ की जून अंत में आई रिपोर्ट के संदर्भ में है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन ने उत्तरी म्यामां से आए कचिन अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ शरणार्थियों को मूलभूत सुविधाएं तक देने से इंकार करने के साथ ही उन्हें उनके देश लौट जाने को मजबूर कर दिया था। म्यामां के कचिन राज्य से सटे चीन के देहोंग प्रांत के एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘म्यामां सरकार और कचिन मुक्ति सेना के बीच सशस्त्र संघर्ष होने के बाद से शरणार्थियों की भरमार या यहां पर उनके ज्यादा रूकने जैसी स्थिति पैदा नहीं हुई है।’ शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने देहोंग प्रांत के उप महासचिव सन कोंगलोंग के हवाले से कहा है, ‘कचिन के शरणार्थियों को लौटने के लिए कभी मजबूर नहीं किया गया।’ उन्होंने बताया कि उधर हिंसा होने के कारण लगभग तीन हजार लोग शरण लेने के लिए अपने चीनी संबंधियों के यहां आ गए। देहोंग में शरण लेने वाले इन लोगों में ज्यादातर औरतें, बच्चे और बूढे शामिल हैं। चीन में व्यापार के सिलसिले में आए म्यामां के एक निवासी ने कहा, ‘जब तब संघर्ष होता रहता है । बेशक मेरे बहुत से दोस्तों को भविष्य में अपनी जिंदगी की चिंता है लेकिन फिर भी वे अपने परिवार और व्यापार को छोड़कर चीन में शरण लेने को तैयार नहीं हैं।’ उसने कहा, ‘जिनके संबंधी चीन में रहते हैं, वे प्राय: दो तीन दिन के लिए उनके यहां शरण ले लेते हैं। इसके बाद जब हिंसा खत्म हो जाती है तब वे लौट जाते हैं।’ शिन्हुआ की खबर के अनुसार, ‘चीनी अधिकारियों ने चीन-म्यामां सीमा पर प्रवेश और निकासी को सुधारने तथा आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रयास किए हैं।’ इसके अनुसार शरणार्थियों और उनसे जुड़ी सेवाओं के लिए इंतजाम किए गए हैं, जिनमें संक्रामक रोगों से निपटने के लिए म्यामां शरणार्थियों को दी जाने वाली दवाएं तथा अन्य सहायता शामिल है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:51 AM
श्रीलंकाई वायु सेना के कर्मियों का प्रशिक्षण रद्द करे केंद्र : जयललिता

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने चेन्नई के नजदीक भारतीय वायुसेना के एक प्रतिष्ठान में श्रीलंकाई वायु सेना के कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण पर आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने केंद्र से इस कार्यक्रम को तत्काल रद्द करने और प्रशिक्षण लेने आए कर्मियों को उनके देश वापस भेजने का आग्रह किया है। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘ऐसे समय जब श्रीलंका में तमिलों को समान दर्जा दिए जाने की मांग उठ रही है, तब तम्बारम वायु सेना स्टेशन में श्रीलंकाई वायु सेना के कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने की खबर कुछ ऐसी है जो तमिलों के खिलाफ है । मैं इसकी कड़ी निन्दा करती हूं।’ जयललिता ने श्रीलंका में तमिलों को समान दर्जा दिए जाने और इस देश के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य विधानसभा द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर ‘चुप’ रहने के लिए केंद्र की आलोचना की । उन्होंने कहा, ‘यह तमिल लोगों का अपमान है कि केंद्र श्रीलंका के वायु सेना कर्मियों को सैन्य प्रशिक्षण दे रहा है।’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘ऐसे में जब युद्ध अपराध के आरोपियों के खिलाफ प्रतिंबध लगाए जाने की मांग उठ रही है तो तब भारत में श्रीलंकाई वायु सेना के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना न सिर्फ अनुचित, बल्कि तमिल लोगों के हितों के खिलाफ है। यह (नौ कर्मियों के लिए नौ महीने का प्रशिक्षण) रद्द किया जाना चाहिए और उन्हें द्वीप देश वापस भेजा जाना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:51 AM
चमोली में भूस्खलन से एक की मौत, 15 घायल

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में रिषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन में एक महिला जिंदा दफन हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि भूस्खलन की वजह से एक पर्यटक रिसार्ट और सीमाई सड़कों के महानिदेशालय का एक शिविर नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कोई मलबे के नीचे दबा तो नहीं है। इस इलाके में कल से ही बारिश हो रही है और इसकी वजह से तलाशी अभियान में बाधा आ रही है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:52 AM
नक्सलियों ने मुखिया सहित चार के खिलाफ मौत का फरमान जारी किया

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिला में धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा, जतकुटिया, सखौल गांव में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर लडैयाटांड पंचायत के मुखिया अनिल यादव सहित चार लोगों के खिलाफ मृत्यदंड का फरमान जारी किया है। जमालपुर के पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टरों को जब्त कर लिया है। नक्सलियों ने जिन लोगों के खिलाफ मौत का फरमान जारी किया गया है, उनमें लड़ैयाटांड पंचायत के मुखिया अनिल यादव के अलावा नबका टोल गांव निवासी बिंदेश साह, बंगलवा गांव निवासी अशोक कोडा और भोला कोडा शामिल हैं। ऐसा ही पोस्टर पड़ोसी जिला लखीसराय के मसुदन रेलवे स्टेशन के खाली पड़े सरकारी आवास तथा स्टेशन के पास स्थित एक पुल तथा अभयपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक की दीवार पर चिपकाया गया था। गौरतलब है कि मई महीने में 25 नक्सलियों ने मुंगेर प्रमंडल आयुक्त एसएम राजू के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:52 AM
मेनार्ड की अंत्येष्टि में शामिल हुए स्ट्रास

लंदन। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कार्डिफ में टाम मेनार्ड की अंत्येष्टि में भाग लिया। सर्रे के 23 वर्षीय बल्लेबाज मेनार्ड इंग्लैंड क्रिकेट के उदीयमान सितारों में से थे। उसकी पिछले महीने दुर्घटना में मौत हो गई जब लंदन की भूमिगत रेलवे लाइन में एक ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। सर्रे में मेनार्ड के साथी काउंटी क्रिकेटर केविन पीटरसन भी अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे। उनके अलावा एलेक स्टीवर्ट और माइक गैटिंग ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:53 AM
पश्चिमी घाट के गोवा क्षेत्र में पक्षियों की 12 प्रजातियां खतरे में

पणजी। अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) ने पश्चिमी घाट के गोवा क्षेत्र में पक्षियों की 12 प्रजातियों को खतरे में बताया है। भारतीय पक्षी संरक्षण नेटवर्क (आईबीएनसी) के वरिष्ठ सदस्य पराग रंगनेकर के अनुसार, इन 12 में से दो प्रजातियों पर तो विलुप्त होने का गंभीर रूप से खतरा मंडरा रहा है जबकि छह असुरक्षित श्रेणी में और चार खतरे के करीब हैं। गोवा के वनों में विलुप्तप्राय: पक्षियों की प्रजातियों में लंबी घुमावदार चोंच वाली चिड़िया (मालाबार पियड होर्नबिल), नीलगिरि कबूतर, लंबी गर्दन वाला गिद्ध (व्हाइट बैक्ड वल्चर) और बड़े पंखों वाला गिद्ध (लांग बिल्ड वल्चर) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन पक्षियों के खतरे में होने के अलग अलग कारण हैं। ज्यादातर मामलों में बड़ा कारण प्राकृतिक आवास (हैबीटेट) का न होना है। पर्यायवरणविदों का कहना है कि इन प्रजातियों के पक्षियों का संरक्षण प्राथमिकता हो गई है क्योंकि प्राकृतिक आवासों के नहीं होने से यह स्थिति पैदा हुई है। पर्यावरणविदों का कहना है कि विशेष तौर पर, चील और गिद्धों के संरक्षण के लिए डिक्लोफेनाक पदार्थ को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की जरूरत है। इसके साथ लोगों में इन पक्षियों की जरूरत के बारे में जागरूकता पैदा भी करनी चाहिए। केन्द्रीय पर्यायवरण एवं वन मंत्रालय ने बंबई नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी के जरिये चील और गिद्धों के लिए प्रजनन केन्द्र तैयार किये हैं लेकिन किसी अन्य विलुप्तप्राय: पक्षी के लिए कोई विशेष कार्यक्रम नहीं हैं। गोवा में 461 रिकार्ड प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं। इनमें 10 प्रजातियां ऐसी भी हैं जो पश्चिम घाट के अलावा विश्व में कहीं और नहीं पाई जातीं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:53 AM
बिलावल ब्रिटेन में नहीं बैठ पाए कानून की परीक्षा में

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी लंदन के एक प्रतिष्ठित विधि कालेज में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम और कठिन विषय पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाने के कारण वह परीक्षा में नहीं बैठ पाए । मीडिया खबरों में आज बताया गया कि पाकिस्तान की सत्तारूढ पार्टी के अध्यक्ष 23 वर्षीय बिलावल ने पिछले साल आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने के बाद प्रतिष्ठित निजी कालेज ‘बीपीपी यूनिवर्सिटी कालेज’ में दाखिला लिया था। बिलावल इस समय विधि पाठ्यक्रम के स्नातक डिप्लोमा कार्यक्रम (जीडीएल) के छात्र हैं जिसे सामान्य तौर पर पूर्णकालिक छात्रों को नौ महीने में पूरा करना होता है। जीडीएल एक विधि कोर्स है जहां छात्रों को एलएलबी (आनर्स) के सभी मुख्य विषय पढने होते हैं। बिलावल ने पहले ही दो सत्र की फीस जमा कर दी थी लेकिन वह अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के कारण पिछले साल और इस साल भी परीक्षा देने में विफल रहे । दी न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है । बिलावल के एक सहपाठी ने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया, ‘बिलावल आनर्स कोर्स कर रहे हैं। वह नियमित छात्र नहीं हैं लेकिन ऐसा समझा जाता है कि वह कई निजी ट्यूशन ले रहे हैं।’ सहपाठी ने बताया कि बिलावल जब कक्षा में आते भी हैं तो वह अन्य छात्रों से मिलते जुलते नहीं हैं। वाटरलू के समीप स्थित इस विधि कालेज में जाने के दौरान बिलावल के साथ छुपे हुए जासूस भी होते हैं। इससे पहले उन्होंने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति और इतिहास की पढाई की थी। यह वही संस्थान है जहां उनके नाना जुल्फिकार अली भुट्टो, मां बेनजीर भुट्टो और मामा मुतर्जा भुट्टो ने भी पढाई की है। बिलावल ने आक्सफोर्ड में पढाई के दौरान संस्थान के नियमों का पालन किया और राजनीति से दूर रहे। वर्ष 2010 में स्नातक की पढाई करने के तुरंत बाद बिलावल कुछ महीनों के लिए पाकिस्तान चले गए और उसके बाद बीपीपी के लिए आवेदन किया। बीपीपी में एक सूत्र ने बताया कि बिलावल को जल्द ही परीक्षा के लिए बैठना होगा, क्योंकि कोई भी छात्र अनिश्चितकाल के लिए बिना किसी उचित कारण के परीक्षा से अनुपस्थित नहीं रह सकता। पाकिस्तान की राजनीति में बिलावल की बढती भूमिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछले दिनों अमेरिकी मीडिया को कई साक्षात्कार दिए। जिस समय अमेरिका में ये साक्षात्कार प्रसारित हो रहे थे बीपीपी में परीक्षाएं चल रही थीं लेकिन बिलावल परीक्षा में नहीं बैठे। दैनिक ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि इस समय लंदन में मौजूद बिलावल पढ़ाई जारी रखने या पूरी तरह छोड़ने के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए बीपीपी प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। इस सितंबर में 24 साल के हो रहे बिलावल 2013 में ही पाकिस्तान में संसदीय चुनाव लड़ सकते हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:54 AM
पोबितोरा वन्यजीव अभ्यारण्य में शिकारियों ने गैंडा मारा

मोरीगांव (असम)। असम के मोरीगांव जिले में पोबितोरा वन्य जीव अभ्यारण्य के भीतर शिकारियों ने एक वयस्क नर गैंडे को मार डाला। पुलिस ने बताया कि शिकारी एक नौका से यहां पहुंचे और कल देर रात गैंडे को मारकर उसका सींग ले गए। पोबितोरा का बड़ा इलाका पिछले एक सप्ताह से बाढ के पानी से घिरा हुआ है और अभ्यारण्य के ज्यादातर प्राणी ऊंचे मैदानों की तरफ चले गए हैं। पुलिस ने बताया कि शिकारियों ने बाढ का फायदा उठाते हुए गैंडे को मार डाला। इस दौरान अभ्यारण्य के प्रहरियों के शिविर भी बंद हैं और उन्हें स्थानांतरित किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:54 AM
अफगानिस्तान की मदद को आज तोक्यो में इकठ्ठा होंगे दुनियाभर के देश

तोक्यो। अफगानिस्तान को 2015 तक विकास के लिये कुल 150 करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने के सम्बन्ध में दानदाता देश आज एक सम्मेलन में इकट्ठा होंगे। तोक्यो में होने वाले इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष बान की मून, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत विश्व भर के 70 देशों के उच्च अधिकारी भाग ले रहे हैं। एक अनाम राजनयिक का हवाला देते हुये जापान की समाचार समिति ‘क्योदो’ के अनुसार सभी प्रतिभागी देश 2015-2024 के दैरान अफगानिस्तान में होने वाले तथाकथित बदलावों व उसके सतत विकास को सुनश्चित करने के बारे में अपना मत जाहिर करेंगे। क्योदो के अनुसार धन इकट्ठा करने का अभियान शुरू हो चुका है। रविवार को होने वाली इस बैठक में उम्मीद से अधिक सहायता राशि के इकट्ठा होने की संभावना है। इस विकास राशि के बदले अफगानिस्तान भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने, कानून व्यवस्था सुधारने, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं बहुत से दूसरे सामाजिक सुधार करने का वचन देगा। क्योदो के अनुसार इन पारस्पिरिक प्रतिबद्धताओं को ‘म्यूचुअल अकाउंटबिलिटी फ्रेमवर्क’ शीर्षक वाले एक दस्तावेज में ‘तोक्यो घोषणा’ के साथ ही सम्मेलन में जारी किया जायेगा। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने इसी सप्ताह कहा था कि नाटो सैनिकों की वापसी के बाद उनके देश को 2015 से शुरू होने वाली अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिये प्रतिवर्ष 39 करोड़ डालॅर की जरूरत होगी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:57 AM
ब्रिटेन में आतंकी गतिविधि के संदेह में छह गिरफ्तार

लंदन। ब्रिटेन की पुलिस ने एक खुफिया खोजी अभियान के तहत लंदन से छह लोगों को आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया। इन छह लोगों में एक महिला भी शामिल है। इन लोगों को आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने या बढावा देने के संदेह पर आतंकवाद अधिनियम 2000 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को दक्षिण पूर्वी लंदन के पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है। पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय एक व्यक्ति को पश्चिमी लंदन की एक सड़क से पकड़ा गया जबकि 21 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति और 30 वर्षीय महिला को पश्चिमी लंदन के अलग-अलग रिहायशी इलाकों से गिरफ्तार किया गया। बाकी के तीन व्यक्ति पूर्वी लंदन के रिहायशी इलाकों से पकड़े गए। इनकी उम्र 26, 18, और 24 साल है। पुलिस ने बताया कि लंदन के पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी भाग के आठ रिहायशी इलाकों के साथ-साथ पूर्वी लंदन के एक व्यापारिक इलाके में भी खोजबीन की गई। पुलिस का कहना था कि इन खोजी अभियानों को आने वाले ओलंपिक खेलों से जोड़कर न देखा जाए।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:57 AM
दीपिका की अगुवाई में ‘लंदन ड्रीम’ पूरा करने उतरेगी भारतीय तीरंदाजी टीम

कोलकाता। दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी की अगुवाई में भारतीय तीरंदाजी टीम लंदन में चिड़िया की आंख पर निशाना साधने के इरादे से उतरेगी । ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धायें क्रिकेट के मक्का लार्ड्स पर हो रही है । एथेंस ओलंपिक खेलों (2004) के बाद पहली बार भारतीय तीरंदाजों ने अधिकतम छह कोटा स्थान हासिल किये हैं । दीपिका के शानदार फार्म को देखते हुए टीम को चार में से कम से कम दो स्पर्धाओं में पदक की उम्मीद है । अठारह बरस की दीपिका ने 2009 में कैडेट विश्व चैम्पियनशिप जीतकर सुर्खियां बटोरी थी । रांची की इस लड़की ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक आटोरिक्शा चालक की बेटी दीपिका ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता । उसने 2011 में जूनियर विश्व खिताब अपने नाम किया । वहीं हाल ही में तुर्की में विश्व कप के दूसरे चरण में दक्षिण कोरिया की ली सुंग जिन को हराकर स्वर्ण पदक जीता । डोला बनर्जी के बाद वह दुनिया की नंबर एक तीरंदाज बनने वाली दूसरी भारतीय है । राष्ट्रीय कोच लिम्बा राम ने कहा, ‘वह ओलंपिक के व्यक्तिगत वर्ग में पदक की प्रबल दावेदार है । उसकी तरक्की का ग्राफ बेहतरीन है । पिछले दो साल में उसने कई दिग्गजों को हराया है ।’ महिला रिकर्व टीम में दीपिका, बोंबायला देवी और चेकरोवोलू स्वुरो हैं । तीनों ने इटली के तूरीन में विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश करके ओलंपिक कोटा हासिल किया । इसी चैम्पियनशिप में जयंत तालुकदार ने व्यक्तिगत रिकर्व में ओलंपिक कोटा पाया । तरूणदीप राय और राहुल बनर्जी इसमें फ्लाप रहे थे । पुरूष टीम ने ओडेन में पिछले महीने विश्व कव के तीसरे चरण के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराकर ओलंपिक में स्थान पक्का किया । यह आखिरी क्वालीफायर भी था । एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता राय का यह दूसरा ओलंपिक है । वह एथेंस ओलंपिक 2004 में 32वें स्थान पर रहे थे जबकि भारतीय टीम 11वें स्थान पर रही थी । कंधे की चोट के कारण दो साल खेल से दूर रहे राय ने एशियाई खेल 2010 में रजत और टीम वर्ग में कांस्य जीतकर वापसी की । पुरूष टीम में अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार हालांकि तालुकदार पर होगा जिन्होेने विश्व कप के दूसरे और तीसरे चरण में भारत को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई ।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 03:58 AM
रमेश ने सार्वजनिक जीवन में ‘शुचिता’ की कमी पर खेद जताया

भुवनेश्वर। राष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी पर ‘कीचड़ उछालने’ के लिए विपक्षी उम्मीदवार पीए संगमा एवं उनके चुनाव प्रबंधकों को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सार्वजनिक जीवन में ‘शुचिता’ की कमी पर खेद व्यक्त किया । रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा और संगमा के चुनाव प्रबंधक जिस तरह मुखर्जी पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं ... उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है । यह असल में निन्दनीय है । सार्वजनिक जीवन में कुछ शुचिता होनी चाहिए ।’ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री यहां संयुक्ता एवं रघुनाथ पाणिग्रही पुरस्कार तथा संगीत एवं नृत्य समारोह में शामिल होने आए थे । राष्ट्रपति चुनाव में धर्म एवं जाति के कारक के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, ‘हम भारत को इस तरह नहीं बांट सकते ... जाति, धर्म या भाषा या जातीय समुदाय के आधार पर । हमारा एक भारत है, लेकिन हमें ऐसे भारतीय उत्पन्न करने की आवश्यकता है जिन्हें अपने देश पर गर्व हो ।’ इस बात को स्वीकार करते हुए कि भारतीयों के निश्चित तौर पर जाति, मजहब, भाषा, जातीय समुदाय जैसे पहचान प्रतीक हैं, रमेश ने कहा कि राजनीति को इन चीजों से परे होना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारे देश में राजनीति हमारे समाज को बांट रही है । हमारा लोकतंत्र ... लोकतंत्र का एक पुंज होना चाहिए । हमें लोगों को जोड़ना चाहिए, न कि बांटना ।’ चुनाव में दो उम्मीदवार होने के मुद्दे पर रमेश ने कहा कि दोनों ही अच्छे व्यक्ति हैं । रमेश ने कहा कि बेहतर होता यदि प्रणव मुखर्जी के स्तर, प्रतिष्ठा और भारतीय राजनीति में उनके योगदान पर विचार करते हुए उन्हें सर्वसम्मति से चुना जाता । ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा संगमा को आदिवासी नेता बताकर उनके लिए वोट मांगने के मुद्दे पर रमेश ने कहा, ‘खुद को अचानक से आदिवासी कल्याण और आदिवासी हितों का मसीहा समझने वाले ओडिशा के नेताओं से मैं अपील करना चाहूंगा कि आदिवासी मुद्दों का समर्थन करने का सबसे बढिया रास्ता यह है कि आदिवासी कल्याण कार्यक्रम, खासकर स्वास्थ्य के लिए जमीनी स्तर पर कुछ काम किया जाए।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:01 AM
देश में पुलिस वालों के खिलाफ शिकायतों में दिल्ली अव्वल

इंदौर। देश में वर्ष 2011 के दौरान पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिलने के मामले में सूबों और केंद्र शासित प्रदेशों की फेहरिस्त में दिल्ली अव्वल रहा, जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश इस सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की सालाना रिपोर्ट ‘भारत में अपराध 2011’ के मुताबिक दिल्ली में पुलिस कर्मियों के खिलाफ सर्वाधिक 12,805 शिकायतें मिलीं। उत्तर प्रदेश में पिछले साल ‘खाकीधारियों’ के खिलाफ मिली शिकायतों की संख्या 11,971 है, जबकि मध्य प्रदेश में पुलिसवालों के खिलाफ 10,683 शिकायतें मिलीं। वैसे वर्ष 2011 के दौरान देशभर में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कुल 61,765 शिकायतें मिलीं, जो वर्ष 2010 के मुकाबले 5.7 प्रतिशत ज्यादा हैं। वर्ष 2010 में देश में पुलिस कर्मियों के खिलाफ 58,438 शिकायतें मिली थीं। बहरहाल, पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गयी कुल शिकायतों में से 28,789 शिकायतें या तो झूठी निकलीं या इनमें आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी यानी पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गयी हर 100 शिकायतों में से करीब 47 शिकायतें आखिरकार झूठ का पुलिंदा साबित हुईं। पिछले साल ‘खाकीधारियों’ के खिलाफ की गयी 21,672 शिकायतों पर जांच की प्रक्रिया शुरू की गयी। इनमें से 21,144 शिकायतों पर विभागीय जांच शुरू की गयी, 282 शिकायतों पर मजिस्ट्रेटी जांच की गयी, जबकि 246 शिकायतों पर न्यायिक जांच हुई। इन शिकायतों पर जांच और आरोप तय किये जाने के बाद वर्ष 2011 में 1,229 पुलिस वालों के खिलाफ अदालतों में मुकदमे चलाये गये। इनमें से 439 पुलिस कर्मियों के खिलाफ दायर मुकदमों में सुनवाई पूरी हुई। इसके बाद अदालतों ने 392 ‘खाकीधारियों’ को आरोपों से बरी कर दिया, जबकि 47 पुलिस कर्मियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी गयी। अब बात पिछले साल पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गयी शिकायतों पर हुई विभागीय जांच के नतीजों की। पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के 21,144 मामलों में 26,736 पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी। देश में वर्ष 2011 के दौरान 15,090 पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच पूरी हुई। इस जांच के आधार पर 873 पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त या बाहर कर दिया गया। बिहार में सर्वाधिक 252 पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त या बाहर किया गया। इस सूची में दिल्ली और उत्तर प्रदेश क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जहां विभागीय जांच के आधार पर 162 और 108 पुलिस वालों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:02 AM
कृष्णा सितंबर में पाकिस्तान का कर सकते हैं दौरा

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा पाकिस्तान का अपना बहु प्रतीक्षित दौरा सितंबर के प्रथम पखवाड़े में कर सकते हैं। कृष्णा को शांति वार्ता के लिए 18-19 जुलाई का अपना पाकिस्तान दौरा टालना पड़ा है, क्योंकि उस वक्त देश में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। विदेश मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के पहले अपनी इस्लामाबाद यात्रा के लिए हम सितंबर के प्रथम पखवाड़े में किसी समय पर विचार कर रहे हैं।’ भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की दो दिवसीय वार्ता संपन्न होने के बाद कृष्णा ने यह टिप्पणी की है। इस वार्ता में दोनों विदेश सचिवों ने उद्देश्यपूर्ण और नतीजे देने वाली तरीके से वार्ता प्रक्रिया को आगे बढाने का फैसला किया। कृष्णा ने बताया कि उनका 18-19 जुलाई को पाकिस्तान की यात्रा करने का कार्यक्रम था, लेकिन यहां राष्ट्रपति चुनाव से यह तारीखें टकरा रही हैं, जिस वजह से यात्रा टालनी पड़ी है। उन्होंने कहा, ‘तारीखों के बारे में कुछ समस्याएं है। हमने पाकिस्तान यात्रा के लिए 19 जुलाई की तारीख तय की थी। लेकिन हमने इस बात पर विचार नहीं किया था कि उसी दिन राष्ट्रपति चुनाव भी है।’ कृष्णा ने कहा कि निर्वाचक मंडल का हिस्सा होने के नाते उन्हें भारत में मौजूद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अन्य तारीख के विकल्प पर विचार करने की जरूरत के बारे में सूचित कर दिया गया है। कृष्णा ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी पाकिस्तान स्थित अपने समकक्ष अधिकारियों से संपर्क में हैं और विदेश सचिव रंजन मथाई एवं उनके पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:02 AM
एसोचैम के प्रमुख मोंटेक से मिले, गार को ठंडे बस्ते में डालने की मांग

नयी दिल्ली। आर्थिक वृद्धि की धीमी रफ्तार तथा निवेश के कमजोर माहौल के मद्देनजर एसोचैम ने विवादास्पद सामान्य कर अपवंचन रोधी नियम (गार) को ‘ठंडे बस्ते’ में डालने की मांग की है। उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के साथ मुलाकात के दौरान यह मांग रखी। अहलूवालिया के साथ 30 मिनट तक चली बैठक के दौरान धूत ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में देरी, गार, उंचे ब्याज दर तथा लघु एवं मझोले उद्योगों के समक्ष आ रही वित्तीय समस्या का जिक्र किया। बैठक के बाद धूत ने कहा कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए गार को तुरंत ठंडे बस्ते में डालने की जरूरत है, क्योंकि इससे निवेशक चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुंबई दिल्ली औद्योगिक गलियारा जैसी लंबित परियोजना को भी जल्द हरी झंडी दिखाई जानी चाहिए। हाल के दिनों में कई अन्य उद्योगपति मसलन मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, जी. पी. गोयनका, वोडाफोन इंडिया के चयरमैन अनलजीत सिंह और यूबी समूह के चेयरमैन विजय माल्या अहलूवालिया से मुलाकात कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:02 AM
कनाडा के एक पार्क में चीनी छात्रा का कटा सिर मिला

मांट्रियल। शहर के पार्क में एक चीनी छात्र का सिर पाया गया है, जिसकी हत्या कर एक कनाडाई पोर्न स्टार ने उसकी लाश के टुकडे-टुकड़े कर दिये थे। पुलिस के मुताबिक यह सिर जून लिन के शरीर का खोया हुआ अन्तिम हिस्सा था। आरोपी ल्यूक मैग्नोटा ने अपनी प्रेमिका की लाश के टुकड़े करके इसके हिस्से कनाडा के राजनीतिक दलों और स्कूलों में भेज दिए। उसने पिछले महीने खुद को हत्या का आरोपी मानने से इन्कार कर दिया था। जांचकर्ताओं ने कहा कि 29 वर्षीय मैग्नोटा ने मृत शरीर के साथ सेक्स करते हुये एक वीडियो डाला था। उसके बाद उसने मृत शरीर के अंगों को खाते हुये एक और वीडियो बनाया था जिसे पुलिस ने देखा था। यह केस उस समय चर्चा में आ गया जब 29 मई को कनाडा की सत्तारूढ कन्जर्वेटिव पार्टी के मुख्यालय में कटे पैर के टुकड़ों से भरा एक बैग पाया गया। उसी दिन लिबरल पार्टी को सम्बोधित एक और बैग एक डाक केंद्र पर पाया ,जिसमें एक कटा हाथ था। इसके अलावा लिन का धड़ मैग्नोटा के अपार्टमेंट के बाहर एक कूड़ेदान में मिला था। करीब एक हफ्ते बाद वैंकूवर के स्कूल को भेजी गई एक डाक में एक हाथ और पैर मिला था। लिन मांट्रियल की कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस की छात्रा थी। मैग्नोटा पर हत्या के मुकदमे के साथ ही लिन की लाश को ठिकाने लगाने का आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा उस पर कनाडा के प्रधानमंत्री और सांसदों का उत्पीड़न करने तथा आपत्तिजनक सामग्री भेजने का भी आरोप लगाया गया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:03 AM
फेसबुक पर फोटो डालने के बाद नौकरी से हटा दिया गया फिलीपीन का अधिकारी

मनीला। फिलीपीन के एक स्थानीय अधिकारी को एक द्वीप पर अपने स्कूली दोस्तों से मिलने के लिये जाने की वजह से काम पर नहीं आने और इस यात्रा की तस्वीरें फेसबुक पर डालने पर नौकरी से हटा दिया गया है । फिलीपीन की संवाद समिति ने बताया कि प्रांतीय सूचना अधिकारी मयनार्डो वाल्डेज ने पिछले साल जुलाई में पूर्व सहपाठियों से बोराकाय द्वीप समूह पर मिलने के लिये अपने कार्यालय को चार दिन के लिये बंद रखा था । वाल्डेज के इस कृत्य पर उसके नियोक्ताओं ने उसे नौकरी से हटा दिया है । उस समय वाल्डेज का पता लगाने का आधिकारिक प्रयास असफल रहा था, लेकिन उसके बॉस ने फेसबुक पर इस यात्रा की तस्वीरें देखने के बाद इसका पता लगा लिया ।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:03 AM
राहुल की कामयाबी से टीम में सभी खुश नहीं होते थे : ग्रेग चैपल

मुंबई। भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने राहुल द्रविड़ पर अपनी नयी किताब में यह कहकर ताजा विवाद को जन्म दे दिया है कि यदि द्रविड़ को उतना ही सहयोग मिल पाता जितना उसने बाकी कप्तानों को दिया तो वह देश का सबसे सफल कप्तान होता । चैपल ने लिखा है कि द्रविड़ ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई लेकिन टीम के कुछ सदस्य उसकी कामयाबी पर खुश नहीं होते थे । उन्होंने अपनी किताब ‘राहुल द्रविड़ : टाइमलेस स्टील’ में लिखा, ‘टीम की कामयाबी का जश्न सभी नहीं मनाते थे । कुछ खिलाड़ियों को इससे डर लगता था और वे राहुल के खिलाफ रहते थे ।’ उन्होंने कहा, ‘यदि उन्होंने पूरे दिल से राहुल का उसी तरह साथ दिया होता, जितना राहुल ने दूसरों का दिया है, तो भारतीय क्रिकेट का ताजा इतिहास अलग होता । वह भारत का सबसे सफल कप्तान बन सकता था ।’ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बताया कि कैसे द्रविड़ की अगुवाई में भारत ने लगातार नौ वनडे जीते थे । टास जीतकर उसने विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और बाद में बल्लेबाजी करते हुए लगातार रिकार्ड 17 जीत दर्ज की । चैपल ने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिये राहुल विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देता था । हालात चाहे जो हो । उसकी कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार नौ वनडे जीते । इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड लगातार 17 जीत दर्ज की।’’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:03 AM
पुर्तगाल के फुटबाल क्लब ‘स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल’ से जुड़े छेत्री

नयी दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान और एआईएफएफ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुनील छेत्री दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल क्लबों में से एक ‘स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल’ से जुड़ गये हैं और इस सत्र में खेलने के लिये जल्द ही रवाना होंगे । छेत्री की 2010 में मेजर साकर लीग के क्लब कनसास सिटी के साथ जुड़ने की कवायद सफल नहीं हो सकी थी । लेकिन अब वह पुर्तगाल के शीर्ष तीन क्लबों में से एक ‘स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल’ के साथ एक साल के करार के अंतर्गत खेलेंगे । क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नानी और लुईस फिगो जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इसी क्लब की देन हैं । छेत्री ने इस मौके पर कहा, ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से एक के साथ खेलने से मेरा सपना पूरा हो गया । मैं भारत के हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं क्लब में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और इस मौके का पूरा फायदा उठाउंगा ।’ अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, महासचिव कुशाल दास, स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल के उपाध्यक्ष पेड्रो मिल होमनेस, पुर्तगाल के राजदूत जोर्ज रोजा डि ओलिवेरा और इस करार को कराने वाले ‘स्पोर्ट्स वन एवं फुटबाल वन’ के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राजगोपाल मौजूद थे । क्लब के उपाध्यक्ष ने छेत्री को और एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल को टी शर्ट भी भेंट की ।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:04 AM
बाबरी मस्जिद गिराए जाने में थी नरसिंह राव की मौन सहमति : पुस्तक

नयी दिल्ली। एक और पुस्तक में आरोप लगाया गया है कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने में पीवी नरसिंह राव की ‘मौन सहमति’ थी। किताब में दावा किया गया है कि जब कारसेवकों ने मस्जिद को गिराना शुरू किया तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पूजा पर बैठे और वह मस्जिद के पूरी तरह से गिर जाने के बाद ही पूजा से उठे। जानेमाने पत्रकार कुलदीप नैयर ने अपनी पुस्तक ‘बियांड द लाइंस’ में छह दिसंबर 1992 की घटना का जिक्र किया है। रोली बुक्स इस पुस्तक का प्रकाशन कर रहा है। यह पुस्तक जल्द जारी की जाएगी। नैयर ने लिखा है, ‘मेरी सूचना थी कि मस्जिद गिराए जाने में राव की मौन सहमति थी। जब कारसेवकों ने मस्जिद गिराना शुरू किया, तो वह पूजा पर बैठ गए और जब आखिरी पत्थर भी हटा दिया गया तभी वह पूजा से उठे।’ किताब में एक अध्याय नरसिंह राव सरकार पर भी है। इसमें कहा गया है, ‘मधु लिमये (दिवंगत समाजवादी नेता) ने बाद में मुझे बताया था कि पूजा के दौरान राव के सहयोगी ने उनके कान में कहा कि मस्जिद गिरा दी गयी है। इसके कुछ क्षण बाद ही पूजा समाप्त हो गयी।’ दिवंगत नरसिंह राव के पुत्र पी. पी. रंगा राव ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे अविश्वसनीय और अपुष्ट करार दिया। मधु लिमये के कथित दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रंगा राव ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय और अपुष्ट है...। मेरे पिता ऐसा नहीं कर सकते थे। बाबरी मस्जिद गिराए जाने से वह काफी दुखी थे...। उन्होंने हम लोगों से कई बार कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।’ रंगा राव ने अफसोस जताया कि नैयर जैसे पत्रकार ऐसी बातें लिख सकते हैं। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ के कारण उनके पिता के खिलाफ विषवमन किया जा रहा है, जबकि वह अपना बचाव करने के लिए जीवित नहीं हैं। नैयर ने लिखा है कि मस्जिद गिराए जाने के बाद जब दंगे भड़क गए, तो राव ने कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को अपने घर पर बुलाया था। ‘वह दुखी मन से बता रहे थे कि किस प्रकार उनकी सरकार ने मस्जिद को बचाने के लिए हर प्रयास किया, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने विश्वासघात किया।’ यह पूछे जाने पर कि कल्याण सिंह सरकार को बर्खास्त कर दिए जाने के बाद जब शासन केंद्र के पास था, तो रातोंरात वहां एक छोटा मंदिर कैसे बन गया, राव ने कहा कि उन्होंने सीआरपीएफ की एक टुकड़ी विमान से लखनउ भेजने की कोशिश की, लेकिन खराब मौसम के कारण विमान उतर नहीं सका। नैयर ने लिखा है कि अयोध्या में केंद्रीय बलों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर भी राव कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सके हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि मंदिर वहां लंबे समय तक नहीं रहेगा। उन्होंने लिखा है, ‘बाबरी मस्जिद गिराए जाने के लिए राव की सरकार को हमेशा जिम्मेदार ठहराया जाएगा। दिलचस्प बात है कि उन्हें ऐसी घटना की आशंका थी लेकिन उन्होंने इसे टालने के लिए वस्तुत: कोई कदम नहीं उठाया।’ उस समय कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया थे। उनके बयानों से संकेत मिलता था कि मस्जिद की सुरक्षा का उनका कोई इरादा नहीं है। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था और उनकी सरकार ने वचन दिया था कि वह ऐसा करेगी। घटनाक्रम उस समय चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया, जब हजारों कारसेवकों ने उस दिन मजिस्द का आखिरी पत्थर तक हटा दिया। उन्होंने लिखा है, ‘यह धर्मनिरपेक्षता की दिनदहाड़े हत्या थी।’ नैयर के अनुसार कांग्रेस में खलबली थी लेकिन यह मस्जिद गिराए जाने को लेकर नहीं थी बल्कि इसका कारण आंतरिक कलह था। सोनिया गांधी नरसिंह राव को पसंद नहीं करती थीं खासकर जब राव ने कांग्रेस पार्टी और सरकार दोनों का नेतृत्व संभाल लिया। कांग्रेस के कई नेताओं ने सोनिया से पार्टी का नेतृत्व संभालने का अनुरोध किया था। उन नेताओं का मानना था कि सिर्फ वही पार्टी में सर्वसम्मति बना सकती हैं। सोनिया को इस बात की चिंता थी कि सांप्रदायिक ताकतों का प्रतिनिधित्व कर रही भाजपा राजनीतिक लाभ हासिल कर रही है। नैयर ने लिखा है कि उन्होंने एक बार सोनिया से बातचीत की थी। इसमें सोनिया दृढ धर्मनिरपेक्ष दिखीं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:04 AM
लालू ने दिये अल्पसंख्यक वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने के संकेत

पटना। बिहार में दो विधानसभा चुनावों में लगातार शिकस्त का सामना करने वाले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक पर फिर से पकड़ बनाने के लिए लगातार अभियान चलाने के संकेत दिये। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 16वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लालू प्रसाद ने यहां कहा, ‘मुसलमानों के वोट से उत्तर प्रदेश बदल गया। उनका एकमुश्त वोट मुलायम सिंह यादव को मिला और सरकार बदल गयी। बिहार में नीतीश को चुनकर लोगों को क्या मिला?’ नीतीश कुमार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा, ‘नीतीश के कार्यकाल में फारबिसगंज में गोलीकांड में अल्पसंख्यकों की हत्या कर दी गयी। मुस्लिम समुदाय के युवकों की पुलिस हिरासत में मौत हो रही है, बिहार के मधुबनी, दरभंगा और किशनगंज से मुस्लिम युवकों को आतंकवाद के नाम पर पकड़कर ले जाया जा रहा है। बिहार सरकार चुप है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ की तर्ज पर मधुबनी, दरभंगा और किशनगंज को आतंकवाद का केंद्र के रूप में बदनाम करने के प्रयास हो रहे हैं। नीतीश की आलोचना करते हुए लालू ने आरोप लगाया, ‘नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को झूठा झांसा दे रहे हैं। दरगाह पर चादरपोशी कर श्रद्धा का दिखावा करने वाले नीतीश कुमार भाजपा और आरएसएस की गोद में बैठे हैं। वह बताये की भाजपा में कौन सेकुलर है? नीतीश ने गुजरात में गोधरा दंगों के बाद इस्तीफा नहीं दिया था।’ लालू ने कहा कि वह अपने अभियान के तहत गांव गांव जाकर लोगों को जगायेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। आने वाले चुनावों में 50 प्रतिशत टिकट सभी जाति, वर्ग और संप्रदाय के युवाओं को दिया जाएगा। राजद अध्यक्ष ने अपने पुराने जनाधार मुस्लिम-यादव (माइ) वर्ग पर अत्याचार का उल्लेख करते आरोप लगाया, ‘राज्य में एक खास वर्ग को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार किया जा रहा है। पुलिस हिरासत में मौत हो रही है। दबंग कमजोर वर्ग पर अत्याचार कर रहे हैं।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि राजद की सरकार आयेगी तो गारंटी देते हैं कि किसी को तकलीफ नहीं होगी। सभी जाति और वर्ग को साथ लेकर चलेंगे। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद अभियान तेज किया जाएगा। लालू ने कहा कि जनता से सहमति लेकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:05 AM
कार्बन मोबाइल अब टैबलेट बाजार में, कई तरह के नए स्मार्ट फोन भी

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार में तेजी से विस्तार कर रही कंपनी कार्बन मोबाइल ने टैबलेट बाजार में कदम रखा है। कार्बन मोबाइल ने दिवाली तक बाजार में ‘किफायती पर तकनीकी दृष्टि से उन्नत’ कई नए टैबलेट और स्मार्ट फोन पेश करने की आज यहां घोषणा करते हुए कहा है कि वह अब हैंडसेट के साथ साथ भारतीय ग्राहकों की विशिष्ट जरूतों को पूरा करने के लिए ‘खुद एप्लिकेशन, कंटेंट और दूसरे उत्पाद विकासित करेगी’। कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन और कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने यहां एक संवादाता सम्मेलन में कार्बन मोबाइल के पहले हाईटेक टैबलेट ‘‘स्मार्ट टैब 1’’ को पेश करते हुए कहा कि यह ‘मोबाइल उपकरण बाजार के प्रति कंपनी की नयी रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह अपने देशव्यापी नेटवर्क के जरिये ग्राहकों को न केवल हैंडसेट और टैब सुलभ कराएगी बल्कि उन्हें स्मार्ट एप्लिेकेशन और सेवाओं के नए विकल्प भी देगी।’ कार्बन मोबाइल का पहला टैबलेट ‘स्मार्ट टैब 1’ 17.8 सेंटीमीटर की 5-प्वाइंट टच स्क्रीन वाला उपकरण है जो एंड्रायड 4.0.3 आपरेटिंग प्रणाली और 1.2 गीगा हर्त्ज ब्रस्ट तीव्र प्रोसेसर से युक्त है। वाईफाई और 3जी वायरलेस कनेक्शन के साथ चलने में समर्थ इस टैबलट की कीमत 7,000 रुपये रखी गयी है। कार्बन मोबाइल ने स्मार्ट टैब-1 के साथ नए फीचर वाले तीन ड्यूल सिम स्मार्टफोन कार्बन ए9, ए7 और ए5 भी पेश किए हैं जो एंड्रायड आपरेटिंग प्रणाली पर आधारित हैं। ये फोन क्रमश: 9,500 रु, 7500 रु और 5,800 रु. के रेंज में हैं। इनमें से पहले फोन का प्रोसेसर 1 गीगा हर्त्ज का और बाकी दोनों का 800-800 मेगा हर्त्ज क्षमता का है। जैन ने कहा, ‘हमने आज से मोबाइल उपकरणों का एक नए परिवेश प्रस्तुत करने की रणनीति शुरू की है पर हम प्रौद्योगिका को आम लोगों तक पहुंचान के अपने ध्येय पर कायम हैं। हम उस धारणा को तोड़ना चाहते हैं कि उन्नत प्रौद्योगिकी बहुत महंगी होती है।’ उन्होंने कहा कि कार्बन स्मार्ट श्रृंखला के उपकरणों में हार्डवेयर किसी भी अंतरराष्ट्रीय बैंड से कमतर नहीं है ‘‘फर्क केवल कीमत का है।’’ कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में विपणन नेटवर्क के विस्तार और उत्पाद विकास पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करते हुए नए उत्पादों के साथ आय में 40 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2011..12 में कंपनी ने 1500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जैन ने कहा कि 2013-14 तक कंपनी की सालाना आय 3,500 करोड़ तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, ‘इस साल हम दो करोड़ हैंडसेट बेच कर घरेलू बाजार में अपना हिस्सा 10 प्रतिशत तक कर लेंगे। ’ उन्होंने बताया कि 2014 तक कंपनी के देश भर में करीब 1000 सर्विस सेंटर हो जाएंगे जिनकी संख्या फिलहाल 650 है। इससे उनकी पहुंच 90 प्रतिशत जिलों तक होगी। शशिन देवसरे ने भारत में मोबाइल उपकरण बाजार की संभावना का जिक्र करते हुए सिस्को की एक रपट का उल्लेख किया जिसके अनुसार 2016 तक भारत में नेटवर्क उपकरणों की संख्या दो अरब तक पहुंचा जाएगी यानी प्रति व्यक्ति औसतन 1.5 उपकरण प्रचालन में होंगे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:05 AM
कर्नाटक की महाराष्ट्र विरोधी सरकार को ‘फांसी’ दें राष्ट्रपति :ठाकरे

मुंबई। राजग से अलग हटकर संप्रग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल का समर्थन करने के पांच साल बाद अब इस मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के विचार आज कुछ अलग ही नजर आए । ठाकरे ने प्रतिभा का इस आधार पर समर्थन किया था कि वह महाराष्ट्र की हैं । ठाकरे ने कहा, ‘प्रतिभा हमारी राष्ट्रपति हैं और वह पिछले पांच साल में अफजल गुरू को फांसी पर नहीं चढा सकीं । अब जब आप कार्यालय छोड़ रही हैं, कम से कम कर्नाटक की महाराष्ट्र विरोधी सरकार को ‘फांसी’ दे दें । ठाकरे का बयान अपने सहयोगी भाजपा की कर्नाटक सरकार के खिलाफ उस समय आया, जब उसने सात महीने से कम समय में दूसरी बार बेलगांव निगम का नियंत्रण करने वाली महाराष्ट्र एकीकरण समिति का स्थान ले लिया । ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा, ‘अंतत: आप (प्रतिभा) अपने कार्यकाल की समाप्ति पर महाराष्ट्र में रहने जा रही हैं । आप के पास महाराष्ट्र का रिण चुकाने के लिये ऐतिहासिक मौका है ।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:07 AM
जोकोविच के साथ मतभेदों को भुला दिया है : फेडरर

लंदन। रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के मतभेद किसी से छिपे नहीं है लेकिन विम्बलडन सेमीफाइनल में दोनों बीच कल होने वाले 27वें मुकाबले से पहले फेडरर ने कहा कि वह बीती बातों को भुला चुके हैं। छह बार के विम्बलडन चैम्पियन फेडरर का सामना ग्रासकोर्ट पर कल पहली बार मौजूदा चैम्पियन जोकोविच से होगा । पिछले छह साल में दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। फेडरर ने स्वीकार किया कि 2006 में जब डेविस कप में स्विटजरलैंड और सर्बिया का सामना हुआ था तब जोकोविच के बारे में उनकी राय बहुत अच्छी नहीं थी। जोकोविच ने स्टानिस्लास वावरिंका को पांच सेटों में हराया था, लेकिन ट्रेनर को बार बार बुलाने की उसकी आदत से फेडरर खफा हो गए थे। उन्होंने जोकोविच पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया था। फेडरर ने एक बार उसके माता पिता को भी अति उत्साही कहा था । लेकिन डेविस कप के उस मुकाबले के छह साल बाद फेडरर ने कहा कि अब उनके आपसी संबंध अच्छे हैं। उन्होंने कहा, ‘डेविस कप का वह मैच बीती बात हो चुकी है। उसके बाद हमने मैड्रिड में काफी देर बात की और अब हमारे आपसी संबंध अब अच्छे हैं। मैं उसका सम्मान करता हूं।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:47 AM
दारा सिंह मामले में भाजपा विधायक को आरोपमुक्त करने वाले न्यायाधीश को हटाया

जयपुर। दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ को आरोपमुक्त करार देने वाले जयपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को हटा दिया गया है। अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राठौड़ को गत 31 मई को आरोपमुक्त करने वाले प्रकाश चंद जैन को हटाकर अगले आदेश तक तैनाती का इंतजार करने वाली श्रेणी में डाल दिया गया है। हालांकि उच्च न्यायालय की प्रशासनिक शाखा ने कल जारी स्थानांतरण आदेश और दारा सिंह की पत्नी सुशीला की शिकायत पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की ओर से न्यायाधीश के खिलाफ शुरू की गई प्रशासनिक जांच के बीच कोई सम्बंध होने का खंडन किया। यह जांच उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई है, जिसने सुशीला, जाट नेता राजाराम मील और सुमेर सिंह ओला के बयान दर्ज किए हैं। उच्च न्यायालय प्रशासनिक शाखा के सूत्रों ने कहा, ‘पांच जुलाई को जारी स्थानांतरण आदेश केवल जैन के लिए जारी नहीं किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी स्थानांतरण सूची में जिला न्यायाधीश और अतिरिक्त जिला न्यायाधीश स्तर के चार अन्य अधिकारी भी हैं जिन्हें तैनाती के लिए आदेश का इंतजार करने वाली श्रेणी में डाला गया है।’ सूत्रों के अनुसार जिला न्यायाधीश और अतिरिक्त जिला न्यायाधीश स्तर के कम से कम 25 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है और जैन सहित पांच अधिकारियों को ‘प्रशासनिक अनिवार्यता’ के कारण तैनाती के लिए आदेश का इंतजार करने वाली श्रेणी में डाल दिया गया है। सीबीआई ने राठौड़ को मुख्य आरोपी बनाया था, जिसने वर्ष 2006 में अपने प्रतिद्वंद्वी दारा सिंह को मारने के लिए पुलिस के विशेष अभियान दल के अधिकारियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचा। हालांकि जैन ने राठौड़ को 31 मई को आरोपमुक्त करार दे दिया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:48 AM
प्रवासियों की रोजगार याचिकाओं से कनाडा का इन्कार

ओटावा। कनाडा ने एक ऐसे कानून को मंजूरी दी है जिसके कारण ऐसे तीन लाख प्रवासी पेशेवरों को काम नहीं मिल पाएगा जिनकी याचिकाएं 2008 से विचाराधीन हैं। इस कदम की आलोचना करते हुए आव्रजन मामलों के कई विशेषज्ञ वकीलों ने आरोप लगाया कि पिछले महीने स्वीकृत इस नियमन के कारण ऐसे प्रवासियों को अब देश से बाहर जाने को ‘मजबूर’ होना पड़ेगा जो उन्हें राहत देने वाले कानून की पिछले दस साल से प्रतीक्षा कर रहे थे। हर साल करीब 250,000 विदेशी रोजगार अवसरों की खोज में यहां आते हैं। इप्सोस लाफ्स और पोस्टमीडिया कंपनियों के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, 2031 तक कनाडा में 80 प्रतिशत जनसांख्यिकिय वृद्धि के लिए प्रवासी ही जिम्मेदार होंगे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:48 AM
ब्रिटेन खोजने लगा जापानी ध्वज के मालिक को

फुकोका। फुकोका प्रांत में स्थित एक संग्रहालय उस जापानी ध्वज के मालिक को खोजने का प्रयत्न कर रहा है जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान म्यांमा में तैनात एक ब्रितानी वायुसैनिक अपने घर ले आया था। जेराल्ड मर्लो (87) ने द्वितीय विश्वयुद्ध के आखिरी दिनों में इस दक्षिणपूर्वी देश में लड़ाई लड़ी थी। जेराल्ड के इसी प्रांत के इतोशिमा शहर में रहने वाले पौत्र पॉल पर्राट (43) ने संग्रहालय से सम्पर्क किया और कहा कि यह ध्वज युद्ध में मारे गए जापानी सैनिकों के परिवारों के लिए अकेला स्मृति चिह्न हो सकता है। इसके अलावा वह इस ध्वज के मालिक को अपने दादा के कारण भी खोजना चाहते हैं। पर्राट ने बताया कि उनके दादा राजधानी यंगून व मांडले के जापानी शिविरों में वहां छूटे हुए एक जापानी ध्वज, एक टोपी और दो दूरबीन ब्रिटेन लेकर आए थे। पर्राट ने पहली बार यह ध्वज तब देखा था जब 20 वर्षो पूर्व वे अपने परिवार के साथ ब्रिटेन गए थे। उसके बाद इस वर्ष संग्रहालय देखने के बाद इस ध्वज को संग्रहालय को सौंपने को विचार उनके मन में आया और उन्होंने अपने दादा से इसे जापान भेजने का आग्रह किया। साथ ही संग्रहालय से इसके मालिक को भी खोजने को कहा। इस ध्वज में कांजी भाषा के पांच अक्षर लिखे हैं जिसका मतलब युद्धक्षेत्र को हमेशा के विदा कहा गया है। इसके अलावा इसमें इसके संभावित मालिक, उसके परिजनों और दोस्तों के नाम लिखे हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:49 AM
टोक्यो सम्मेलन अफगान सहायता के लिए महत्वपूर्ण

काबुल। अफगानिस्तान टोक्यो में सप्ताहांत होने वाले महत्वपूर्ण सहायता सम्मेलन में कम से कम चार अरब डॉलर की मांग करेगा। सम्मेलन 2014 के अंत में लगभग सभी विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान की मदद पर केंद्रित होगा। सहायता से जुड़े देश हालांकि इस बात की और अधिक गारंटी चाहते हैं कि उनके करदाताओं का धन भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन की भेंट नहीं चढेþगा। टोक्यो में रविवार को 70 देशों के प्रतिनिधि जुटेंगे जो यह जवाबदेही तय करने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे कि अफगानिस्तान अपने शासन, वित्तीय व्यवस्था में और अधिक सुधार करे तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया, कानून के शासन और मानवाधिकारों, खासकर महिला अधिकारों की रक्षा करे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:49 AM
श्रीलंकाई वायुसैनिकों के प्रशिक्षण की रिपोर्ट ‘खेदजनक’ : वासन

चेन्नई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा श्रीलंका की वायुसेना के कर्मियों को यहां दिए जा रहे प्रशिक्षण के विरोध में अब केंद्रीय मंत्री जी. के. वासन भी शामिल हो गए हैं। वासन ने शुकवार को कहा कि यह कदम ‘अस्वीकार्य और खेदजनक’ है। उन्होंने माना कि श्रीलंका के वायुसैनिकों को प्रशिक्षण दिए जाने की खबरे ‘बहुत चिंताजनक’ हैं। टीएनसीसी अध्यक्ष बी. एस. गनानदेसिकन ने पहले ही इस मुद्दे को केंद्रीय मंत्रियों के साथ उठाया है। जहाजरानी मंत्री ने तामबरम वायुसेना अड्डे पर श्रीलंका के नौ वायुसैनिकों को प्रशिक्षण दिए जाने के पत्रकारों के सवाल पर कहा कि आज वह दिल्ली जा रहे हैं। वह दिल्ली में सम्बंधित मंत्रियों को निश्चित रूप से तमिलनाडु की चिंता से अवगत कराएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस मामले पर पूर्ण विराम लगेगा। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में तमिल लोगों का पुर्नवास भारत की चिंता है। श्रीलंका में सिंहली लोगों की तरह तमिलों को समान अधिकार दिए जाएं। यह उनकी चिंता है। श्रीलंका की वायुसेना के सदस्यों के प्रशिक्षण की खबर की विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने इस घटना को ‘तमिल लोगों का अपमान’ करार दिया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:50 AM
बाढ़ के कारण काजीरंगा उद्यान में 540 से ज्यादा जीवों की मौत

गोलाघाट। असम में आई भीषण बाढ़ के कारण विश्वप्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 13 गैंडों सहित 540 से ज्यादा जीवों की मौत हो गई है। पार्क का करीब 80 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो गया है। हाल के वर्षों में पहली बार उद्यान बाढ़ से इस हद तक प्रभावित हुआ है। नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार 540 से ज्यादा जीव-जंतुओं की मौत हो गई है। मृतकों में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजाति के हिरण भी शामिल हैं। उद्यान के निदेशक संजीव बोरा ने शुक्रवार को कहा कि पानी घटने के साथ ही मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। पानी घटने के साथ ही और शव बरामद किए जा रहे हैं। उद्यान के बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 गुजरता है और तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने के कारण भी कई हिरणों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा दी है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:50 AM
हेमामालिनी का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देने की जांच के आदेश

देहरादून। उत्तराखंड के सितारगंज विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देने की जांच के आदेश दिए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा हेमामालिनी का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महेन्द्रा ने इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी से शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार रतूडी ने उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। भाजपा का आरोप है कि चुनाव में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हेमामालिनी का हेलीकॉप्टर जानबूझकर नहीं उतरने दिया गया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:16 AM
पिंकी मामले में शपथपत्र दाखिल करे प. बंगाल सरकार
उच्च न्यायालय ने दिए निर्देश

कोलकाता। कोलकाता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एथलीट पिंकी प्रमाणिक के लिंगनिर्णय में जांच की प्रगति पर दो हफ्ते के अंदर एक शपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश जे. एन. पटेल और न्यायमूर्ति एस. चक्रवर्ती की खंडपीठ ने अभियोजन पक्ष को सुनवाई की अगली तारीख पर केस डायरी भी पेश करने के निर्देश दिए। अदालत के यह निर्देश इस मुद्दे पर दायर एक जनहित याचिका पर आए हैं। अदालत ने याचिकाकर्ता को भी पश्चिम बंगाल सरकार के हलफनामा दाखिल होने के एक हफ्ते बाद जवाब देने कोे कहा है। खंडपीठ ने यह भी निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता कथित रूप से पिंकी को निर्वस्त्र अवस्था में दिखाने वाली सीडी या एमएमएस के वितरण के सम्बंध में भी शिकायत दर्ज करा सकता है। राज्य सरकार ने याचिका का विरोध किया, जिसमें एशियाड स्वर्णपदक विजेता को परेशान करने और आरोपित करने और संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने पिंकी के हिरासत में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने और न्याय की गुहार लगाने के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही है। विधानसभा में मामले के अदालत के विचाराधीन होने के कारण विपक्ष को इसे उठाने की अनुमति नहीं दी गई। राज्य के खेल मंत्री मदन मित्रा ने हिरासत के दौरान प्रमाणिक के उत्पीड़न के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ‘मुझे पिंकी प्रमाणिक के परिवार या किसी भी खेल संगठन से इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि मंत्री ने कहा कि वह मामले पर निगाह रख रहे हैं। पिंकी को अलग सेल में रखे जाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि पिंकी को महिलाओंं के वार्ड में रखा जाना चाहिए या नहीं इस बारे में पुलिस फैसला करेगी। विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने विधानसभा की लॉबी में कहा कि विपक्ष इस मामले को विधानसभा में उठाना चाहता था, लेकिन मामले के अदालत के विचाराधीन होने की वजह से विपक्ष की मांग खारिज कर दी गई। उन्होंने कहा कि यहां स्पष्ट तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है। राज्य मानवाधिकार आयोग ने चार जुलाई को गृह, स्वास्थ्य और पुलिस विभागों को पिंकी के साथ पुलिस हिरासत में हुए ‘अमानवीय उत्पीड़न’ की जांच करने और दो हफ्तों में इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:16 AM
अन्ना से कोई डर नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आन्दोलन से किसी भी तरह भयभीत नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने दिल्ली पुलिस द्वारा हजारे को जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठने की अनुमति नहीं दिए जाने के संदर्भ में कहा कि अनुमति देने, नहीं देने से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सुरक्षा का मामला पुलिस को देखना है। कांग्रेस हजारे से किसी भी तरह भयभीत नहीं है। हजारे और उनकी टीम के सदस्य जन लोकपाल विधेयक पारित कराने तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके 14 कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की मांग पर जोर देने के लिए जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठना चाहते थे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:17 AM
मत्स्य अनुबंध घोटाले पर राज्यपाल करेंगी फैसला
उच्च न्यायालय ने गुजरात सरकार को लगाई झिड़की

अहमदाबाद। राज्य सरकार को झिड़की लगाते हुए गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि राज्यपाल डॉ. कमला 400 करोड़ रुपए के मत्स्य अनुबंध घोटाला मामले में राज्य के मंत्री पुरूषोत्तम सोलंकी की कथित भूमिका के लिए उनके खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी देने पर अंतिम निर्णय करेंगी। अदालत ने हालांकि राज्यपाल की अनुमति के बिना राज्य सरकार के इसकी मंजूरी देने से इन्कार करने के लिए मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करने का अनुरोध ठुकरा दिया। सरकार ने 29 जून को राज्य के मतस्य पालन मंत्री सोलंकी के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी देने से इन्कार कर दिया था। अदालत ने यह निर्देश मोदी और उनके मंत्रिमंडल के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर दिया। इस विषय को राज्यपाल को नहीं भेजा गया था। उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति सी. एल. सोनी की खंडपीठ ने मोदी और राज्य मंत्रिमंडल के आठ सदस्यों के नाम अवमानना याचिका से हटाते हुए कहा कि इन्हें व्यक्तिगत रूप से अवमानना मामले में पक्ष नहीं बनाया जा सकता, लेकिन राज्य के मुख्य सचिव को सरकार की ओर से पक्ष बनाया जाना चाहिए। अदालत ने सरकार को एक सप्ताह के भीतर सोलंकी मामले से जुड़े सभी कागजात राज्यपाल को भेजने का निर्देश दिया है। अदालत ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि वह अगले दो सप्ताह में इस विषय पर निर्णय करें।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:17 AM
राष्ट्रपति चुनाव: ओबामा रोमनी से चल रहे हैं आगे

वाशिंगटन। अमरेकिा में राष्ट्रपति चुनाव होने से महज कुछ महीने पहले हुई रायशुमारी में राष्ट्रपति बराक ओबामा के पक्ष में जान पड़ रहा है और वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से तीन अंक आगे हैं। देश में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होंगे। इस चुनाव पर हाल के तीन जनमत सर्वेक्षणों पर आधारित ‘सीएनएन पोल फॉर पोल्स’ में ओबामा 45 फीसदी के मुकाबले 48 फीसदी से आगे चल रहे हैं। हालांकि रोमनी चंदा के मामले में ओबामा और डेमोक्रेट से काफी आगे निकल गए हैं। राष्ट्रपति के चुनाव अभियान में उन्हें चुनौती देने वाले रोमनी पर हमला तेज कर दिया गया है और उन्हें कॉरेपोरेट आउटसोर्सिंग विशेषज्ञ के रूप में पेश किया जा रहा है। इससे ऐसा जान पड़ता है कि ढुलमुल रुख वाले मतदाताओं पर असर पड़ा है। सीएनएन पोल फॉर पोल्स में हाल के तीन सर्वेक्षणों-सीएनएन-ओआरसी इंटरनेशनल पोल, द गैलप डेली ट्रैकिंग पोल तथा न्यूजवीक-डेली बीस्ट पोल के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया है कि ओबामा रोमनी से 45 फीसदी के मुकाबले 48 फीसदी से आगे हैं। हालांकि इन सर्वेक्षण में नमूना त्रुटि दो से ढाई फीसदी है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:18 AM
सोमवार को आ सकती है इंटरनेट प्रलय
आपके इंटरनेट को ठप कर सकता है मलवेयर

वाशिंगटन। दुनियाभर में हजारों कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को मालवेयर के कारण सोमवार को इंटरनेट सुविधा से वंचित होना पड़ सकता है, क्योंकि अमेरिका ने जो सुरक्षा व्यवस्था की थी, उसकी अवधि खत्म हो रही है। पिछले साल मलवेयर का हमला हुआ था। यह समस्या डीएनएस चेंजर नामक मलवेयर से पैदा होती है। दरअसल साइबर अपराधी वेब ब्राउजर के डोमेन नेम सिस्टम को अपने नियंत्रण में ले लेते हैं और इंटरनेट का मार्ग बदल देते हैं। पिछले साल फरवरी में डीएनएस चेंजर वायर के पीछे के तंत्र को अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी, एस्टोनियाई पुलिस और अन्य कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों ने बंद कर दिया था। चूंकि वायरस ने वेबमार्ग को इतना अधिक नियंत्रित किया कि प्रशासन को इस बात के लिए अदालत से आदेश हासिल करना पड़ा कि एफबीआई दूसरे सर्वर से संचालन कर पाए ताकि कंप्यूटर संक्रमण के बाद भी गतिविधियां सामान्य बना रहे। इस आदेश की अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है और विशेषज्ञ का कहना कि कंप्यूटर को इंटरनेट प्रलय का सामना करना पड़ सकता है। फेसबुक और गूगल सरीखी वेबसाइट ने चेतावनी जारी कर दी है कि सोमवार को एक मलवेयर (वायरस) इंटरनेट ठप कर सकता है। इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने भी इसी तरह का नोटिस जारी किया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:18 AM
पाक की सरकारी एजेंसी ने मुहैया कराया था असला
हमजा परत-दर-परत खोल रहा है राज

नई दिल्ली। मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल एके-47 के कारतूस पाकिस्तान सरकार की एक एजेंसी से मिले थे। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू हमजा के इकबालिया बयान पर यकीन करें तो ऐसा ही है। हमजा ने सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ के दौरान बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध अधिकारी मेजर समीर अली मुंबई हमले से कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के बैतूल मुजाहिदीन स्थित आतंकी शिविर में गया था। हमजा ने स्वीकार किया कि मेजर समीर बैतूल मुजाहिदीन आया था और ए.के. राइफल की कारतूसों के दो डिब्बे सौंपे थे। इन सभी कारतूसों का इस्तेमाल अजमल कसाब और नौ अन्य आतंकवादियों ने मुंबई पर हमले के दौरान किया था। मेजर समीर ने मुंबई पर हमला करने वाले दसों आतंकवदियों को हर तरह का सहयोग दिया था। उसने उन्हें कराची हार्बर में समुद्री प्रशिक्षण दिलवाया, जिसकी वजह से आतंकवादी मुंबई समुद्र मार्ग से होकर पहुंचने में कामयाब रहे। मुंबई हमला भारत में हुआ सबसे खतरनाक आतंकी हमला था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। सूत्रों ने बताया कि हमजा लश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी से मिलने रावलपिंडी जेल गया था। उस समय वह छह अन्य लोगों के साथ वहां बंद था। लखवी को 2008 के मुंबई हमले के बाद बैतूल मुजाहिदीन से गिरफ्तार किया गया था। आईएसआई के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्नल हमजा ने सुनिश्चित किया कि अबू हमजा किसी पाकिस्तानी एजेंसी द्वारा न पकड़ा जाए। उसी ने हमजा को शरण और धन मुहैया कराया था। कर्नल हमजा ने ही अबू हमजा को अप्रेल 2011 में सऊदी अरब जाने में मदद की थी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:19 AM
सेना में भ्रष्ट तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेंगे : सेना प्रमुख

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने चेतावनी दी है कि सेना में किसी भी भ्रष्ट तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भ्रष्टाचार अथवा दुराचरण के किसी भी मामले को रफा-दफा नहीं किया जाएगा। जनरल बिक्रम सिंह ने सेना की बागडोर संभालने के एक महीने बाद मीडिया के साथ अपनी पहली अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार के मामले उजागर होना संगठन के हित में है और ऐसे सभी मामलों पर एकदम नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार के मामले सामने आने से मनोबल पर तो असर आता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इससे संगठन स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम इन मामलों की तह तक जाएंगे और दोष सिद्ध होने के बाद सख्त सजा सुनिश्चित करेंगे। जनरल बिक्रम सिंह ने 1 जून को जनरल वी. के. सिंह के बाद सेना की बागडोर संभाली थी और इसके बाद पिछले 36 दिन में छह बडेþ अधिकारी भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में जांच के दायरे में आ चुके हैं, जिनमें कर्नल से ब्रिगेडियर और मेजर जनरल से लेकर लेफ्टीनेंट जनरल तक आरोपों के घेरे में हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:19 AM
मॉरीशस ने कर चोरी के 170 मामलों की जानकारी दी

नई दिल्ली। मॉरीशस के जरिए भारत में होने वाले संदिग्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में वहां की सरकार ने भारत से सहयोग बढ़ाया है तथा करों की हेराफेरी के 170 मामलों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया है। भारत यात्रा पर आए मॉरीशस के विदेश मंत्री अरविन बुलेल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जिन 170 मामलों में भारत को सूचनाएं मुहैया कराई गई हैं वे दोहरे कराधान से बचाव सम्बंधी संधि के साथ-साथ अन्य मामलों से भी जुड़ी हैं। उनका देश कालेधन और करों की हेराफेरी करने का क्षेत्र नहीं बनना चाहता। उन्होंने कहा कि उनका देश कराधान संधि में आवश्यक सुधार करने के लिए तैयार है, हालांकि उन्होंने जोर दिया कि घरेलू कानूनों को द्विपक्षीय संधि पर नहीं थोपा जा सकता। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने कालेधन के बारे में बुलेल से बातचीत की थी तथा दोनों देशों ने दोहरे कराधान सम्बंधी संधि पर संयुक्त कार्यदल की अगली बैठक अगले महीने पोर्ट लुइस में करने पर सहमति व्यक्त की थी। बुलेल ने कहा कि मॉरीशस में भारतीयों के बैंक खातों के बारे में गोपनीय सूचनाएं भी भारत की अधिकृत एजेंसियों को मुहैया कराई जा रही है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:20 AM
हिलेरी ने की सीरिया प्रस्ताव लाने की सिफारिश

पेरिस। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया में सत्ता हस्तानांतरण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में प्रस्ताव लाने और उस पर और प्रतिबंध लगाने की बात कही। साथ ही हिलेरी ने वहां चल रही अशांति को समाप्त करने के प्रयासों में बाधा बनने को लेकर चीन और रूस की आलोचना की है। उन्होंने ने कहा कि हमें वापस जाकर सुरक्षा परिषद् से बातें नहीं मानने के खिलाफ तुरंत प्रस्ताव लाना चाहिए जिसमें चैप्टर सात के तहत प्रतिबंध भी शामिल हैं। हिलेरी ने पेरिस में आयोजित ‘फ्रेंड्स ऑफ़ सीरिया’ बैठक में 100 देशों और संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे रूस और चीन से मांग करें कि वे बाधा ना बनें और सीरिया के लोगों की इच्छाओं का सम्मान करें। कड़े शब्दों में विदेश मंत्री ने कहा कि वह सोचती हैं कि दोनों देशों को लगता है कि वह सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में खड़े होने की कोई कीमत नहीं चुका रहे हैं। हिलेरी ने कहा कि इसे बदलने का सिर्फ एक ही तरीका है कि यहां मौजूद सभी देश एक आवाज में जल्दी कहें कि रूस और चीन को इसके लिए कीमत चुकानी होगी। वह विकास को रोक रहे हैं, उसमें बाधा बन रहे हैं। इसे और ज्यादा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:24 AM
अदालत ने बलात्कार के चार आरोपियों को बरी किया
संवेदनहीन जांच पर अफसोस जताया

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के चार आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि पुलिस अधिकारियों में संवेदनशीलता की कमी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इला रावत ने कहा, ‘वर्तमान मामला एक बच्ची से सामूहिक बलात्कार का है और जांच अधिकारियों से अधिक संवेदनशीलता एवं परिश्रम की उम्मीद थी।’ चारों आरोपियों कपिल शर्मा, जयप्रकाश, बब्लू एवं विक्रांत को रिहा करते हुए उन्होंने कहा, ‘ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने की जरूरत है।’ अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए चारों को बरी कर दिया, क्योंकि पीड़ित उन्हें पहचान नहीं सकी। अदालत ने इस बात पर अफसोस जताया कि पुलिस पीड़ित के भाई और बहन को नहीं खोज सकी, जो अभियोजन के गवाह के तौर पर गवाही देते। अदालत ने कहा, ‘पीड़ित के बड़े भाई एवं बहन का भी पता नहीं चला। स्वयं पीड़ित को गवाही के लिए अदालत लाया गया, लेकिन वह भी बयान से पलट गई। अन्य साक्ष्यों को जुटाने के गंभीर प्रयास नहीं हुए।’ अभियोजन का मामला एक मार्च 2009 का है। यह नाबालिग लड़की घर में अकेली थी। चारों आरोपी नशे की हालत में उसके कमरे में घुसे थे और उन्होंने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:36 AM
जटिल राजनीतिक स्थितियों के दौरान राष्ट्रपति की भूमिका होती है अहम: प्रणव

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17291&stc=1&d=1341707746

अगरतला। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद पर होता है लेकिन वह जटिल राजनीतिक स्थितियों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुखर्जी ने कहा कि पांच दशक के राजनीतिक कॅरियर और वरिष्ठतम सांसद के बाद अब मैं नई पारी की शुरुआत करने जा रहा हूं। वैसे यह पद वास्तव में देश के संवैधानिक प्रमुख का पद है लेकिन वह जटिल राजनीतिक स्थितियों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रवींद्रनाथ टैगोर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति को मैंने जितना दिया, उससे कहीं ज्यादा मैंने पाया। वह फिलहाल पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा कर रहे हैं जहां से राष्ट्रपति पद के एक अन्य उम्मीदवार पी ए संगमा आते हैं। मुखर्जी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पद के किसी अन्य उम्मीदवार पर टिप्पणी नहीं करूंगा। पूर्वोत्तर के विधायकों ने जो प्यार, स्नेह और दोस्ती दिखाई है, मैं उससे बड़ा आह्लादित हूं। जब मुखर्जी से यह पूछा गया कि क्या वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे, तब उन्होंने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए 30 जून से अपनी यात्रा शुरू की थी और वह दक्षिण क्षेत्र, पूर्वोत्तर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात भ्रमण कर चुके हैं। त्रिपुरा की सत्तारूढ़ माकपा, विपक्षी कांग्रेस और उसके सहयोगी नेशनलिस्ट पार्टी आॅफ त्रिपुरा ने राष्ट्रपति चुनाव में मुखर्जी का समर्थन करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि राष्ट्रपति पद का कोई उम्मीदवार पूर्वोत्तर क्षेत्र में आया है और उसने विधायकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने मुखर्जी को राष्ट्रपति बनने के लिए सबसे पहले त्रिपुरा आने का न्यौता दिया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:36 AM
हिमाचल में अचानक आई बाढ़ में आठ लोग बहे

शिमला। सिरमौर जिले के पाओन्टा साहिब इलाके में शनिवार को अचानक आई बाढ़ में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है। ये लोग बाढ़ के पानी में बह गए। सिरमौर के उपायुक्त पीएस चौहान ने कहा कि एक विवाह समारोह के मेहमान चार वाहनों में जा रहे थे। ये वाहन पाओन्ता साहिब के हरिपुर खोल गांव में अचानक आई बाढ़ में फंस गए। इनमें से आठ लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश की वजह से ये वाहन एक खड्डे में फंस गए थे। चौहान और पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए बढ़े पैमाने पर अभियान शुरू किया जा चुका है। लेकिन उनके बचे होने की संंभावना कम है। पाओन्टा साहिब के उप पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने कहा कि घटना के समय वाहनों में कई लोग मौजूद थे। लेकिन इन आठों को छोड़कर ज्यादातर लोग खुद को बचाने में सफल रहे। राज्य में बारिश की वजह से ज्यादातर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। शिमला और मनाली समेत राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से तेज बारिश हो रही है। इसे दूरदराज के इलाकों में भूस्खलन हो रहे हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:37 AM
यदि लोग चाहे तो लौट सकती है राजशाही : ज्ञानेन्द्र

काठमांडो। संविधान लागू नहीं करवा पाने के कारण संसद की आलोचना करते हुए नेपाल के अपदस्थ नरेश ज्ञानेन्द्र शाह ने आज कहा कि यदि लोग चाहे तो राजशाही लौट सकती है। काठमांडो के बाहरी क्षेत्र महाराजगंज में स्थित अपने आवास निर्मल निवास पर अपने 66वें जन्मदिन के अवसर पर एकत्र हजारों समर्थकों और वफादारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि नेपाली लोगों की इच्छा हुई तो राजशाही लौट सकती है।’ शाह ने कहा कि संविधान नहीं दे पाने के कारण संविधान परिषद की विफलता के चलते देश को परेशानी झेलनी पड़ी है। उनके आवास पर उनका जन्मदिन मनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 2500 लोग जमा थे, जिनमें उनके परिजन, प्रशंसक और वफादार शामिल थे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:37 AM
गांगुली 40वें जन्मदिन पर होंगे डीवीडी खरीदने वाले प्रशंसकों के साथ

कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के प्रशंसकों को कल उनके 40वें जन्मदिन पर अपने आदर्श खिलाड़ी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। गांगुली हमेशा अपना जन्मदिन परिवार के लोगों के साथ ही मनाते हैं लेकिन वह कल अपने प्रशंसकों के लिये दोपहर से पार्क स्ट्रीट में म्यूजिक वर्ल्ड आउटलेट में मौजूद होंगे। प्रशंसकों को अपने हीरो के करीब आने के लिये ‘द वारियर प्रिंस’ की डीवीडी खरीदनी होगी जो इस भारत के इस सबसे सफल टेस्ट कप्तान के जीवन पर बना वृतचित्र है। इस वृतचित्र के निर्माता एम एस प्रोडक्शंस ने कहा, ‘आज से कल सुबह 11 बजे तक डीवीडी खरीदने वाले पहले 50 प्रशंसकों को सौरव द्वारा हस्ताक्षरित डीवीडी मिलेगी। इसके बाद इनमें से 20 से अधिक भाग्यशाली विजेताओं को ड्रा से चुना जायेगा।’ निर्माता निदेशक मिताली घोषाल ने कहा, ‘हम गांगुली के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस विशेष दिन पर लोगों के सामने आने पर सहमति जतायी।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:38 AM
प्रणव से छुटकारा पाने के लिए उन्हें बनाया गया उम्मीदवार : हुसैन

कोलकाता। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया है कि प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर उन्हें ईनाम नहीं दिया गया, बल्कि उनसे छुटकारा पाने के लिए ऐसा किया गया क्योंकि वह वित्तीय प्रबंधन में बोझ बन गए थे। हुसैन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘प्रणव का राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन उनके काम के लिए मिला ईनाम नहीं है, बल्कि उनकी नाकामी के लिए उन्हें यह उम्मीदवारी दी गई है।’ उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस अब जश्न मना रही है कि प्रणव मुखर्जी वित्त मंत्री नहीं रहे। वे उनकी ओर से लिए गए फैसलों को बदल रहे हैं। वह बहुमूल्य नहीं थे, बल्कि वित्तीय प्रबंधन में एक बोझ थे। उनसे छुटकारा पाने के लिए उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।’ माकपा की ओर से प्रणव की उम्मीदवारी का समर्थन करने पर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से कम्युनिस्ट पार्टियों के करीब रही है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:38 AM
राहुल गांधी ने बलात्कार के आरोपों से इन्कार किया

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में चुनाव अभियान के दौरान एक लड़की को कैद करने एवं उसके साथ बलात्कार करने के आरोपों से इन्कार किया है। गांधी ने उच्चतम न्यायालय में कल जवाबी हलफनामा दायर करके बलात्कार एवं अपहरण के आरोपों से इन्कार किया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि उन पर मढ़े गए आरोप झूठे, बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं और ऐसे आरोप लगाए जाने वालों के खिलाफ गंभीर कदम उठाए जाने चाहिए। गांधी ने लिखा है कि मैं न्यायालय से आग्रह करता हूं कि वह मेरी सार्वजनिक छवि बिगाड़ने वाले अपीलकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे, ताकि भविष्य में इस तरह के आरोप न लगाए जा सकें। उच्चतम न्यायालय ने गत वर्ष छह अप्रैल को नोटिस जारी कर गांधी, उत्तर प्रदेश सरकार एवं चार अन्य से जवाब तलब किया था। पूर्व विधायक किशोर सम्राट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें उसने झूठी याचिका दायर करने के लिए पूर्व विधायक पर 50 लाख रुपए का जुर्माना किया था। पूर्व विधायक ने अपनी याचिका में आरोप लगाए थे कि 2006 में चुनाव अभियान के दौरान गांधी ने 24 वर्षीय एक लड़की एवं उसके परिजनों को नजरबंद करा दिया था और लड़की के साथ बलात्कार किया था। हालांकि लड़की ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि गांधी ने उसके साथ ऐसा कुछ नहीं किया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:41 AM
मेडिकल कॉलेज घोटाला मामले में रामदास के खिलाफ वारंट

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। रामदास के खिलाफ यह वारंट, एक मेडिकल कॉलेज को पर्याप्त संसाधनों के बिना ही छात्रों को प्रवेश देने के लिए कथित मंजूरी देने के मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश न होने की वजह से जारी किया गया है। सीबीआई के विशेष जज तलवंत सिंह ने पीएमके नेता रामदास के खिलाफ 10,000 रुपए का जमानती वारंट जारी किया। इससे पहले जांच एजेंसी सीबीआई ने अदालत को सूचित किया कि रामदास इलाज के लिए चेन्नई से बेंगलूरु गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें समन नहीं भेजा जा सका। न्यायाधीश ने कहा कि मैं अदालत में उनकी उपस्थिति चाहता हूं। ऐसा प्रतीत होता है कि रामदास समन से बच रहे हैं। उनके खिलाफ 10,000 रुपए का जमानती वारंट जारी किया जाए और यह वारंट सीबीआई की संबद्ध शाखा के डीआईजी द्वारा 20 जुलाई तक तामील किया जाना चाहिए। संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान रामदास मई 2004 से अप्रेल 2009 तक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री थे। उनके अलावा सीबीआई ने कैबिनेट सचिवालय में निदेशक के. वी. एस. राव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सेक्शन आॅफिसर सुदर्शन कुमार तथा सफदरजंग अस्पताल के डॉ. जे. एस. धूपिया और डॉ. दीपेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किए हैं। आरोपपत्र में कहा गया है कि रामदास और अन्य आरोपियों ने आईएमसीएचआरसी में द्वितीय वर्ष में प्रवेश की अनुमति देने की साजिश रची, जबकि भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त एक समिति ने आईएमसीएचआरसी के पास पर्याप्त फैकल्टी और एमसीआई के मानकों के अनुरूप आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री न होने के बारे में बार-बार कहा था। सीबीआई ने जिन दस आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था उनमें से राव, कुमार, धूपिया, गुप्ता और भदोरिया समन मिलने के बाद अदालत में मौजूद थे। अन्य चार आरोपियों तोंगिया, सक्सेना, गोथवाल और भम्बानी ने अपने वकीलों के माध्यम से अदालत में पेश होने से छूट मांगी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था। रामदास, राव, कुमार और सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टरों पर सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:42 AM
संगमा ने प्रणव के खिलाफ लगाए नए आरोप

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार पी. ए. संगमा ने एक बार फिर ‘अड़ंगा’ लगाने का प्रयास किया है। संगमा ने संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के खिलाफ लाभ के दो और पदों पर अभी तक काबिज रहने के नए आरोप लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी के सिलसिले में जताई गई आपत्तियों की फिर से जांच के लिए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है। राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनकी शिकायत को खारिज किए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए संगमा की ओर से तीन सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। आयोग ने उन्हें अपनी मांग के बारे में लिखित रूप में सोमवार शाम तक दलील पेश करने का वक्त दिया है। बैठक के बाद जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा किया कि मुखर्जी ‘वीरभूम इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ के उपाध्यक्ष और ‘रवीन्द्र भारती सोसाइटी’ के अध्यक्ष के तौर पर लाभ के दो और पदों पर अब भी काबिज हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी. एस. संपत से मुलाकात की और अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। संविधान चुनाव आयोग को चुनाव कराने में हस्तक्षेप करने की इजाजत देता है। स्वामी ने कहा कि यहां धोखाधड़ी का मुद्दा है। चुनाव आयोग को यह फैसला करने दीजिए कि क्या नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में कोई धोखाधड़ी हुई है या नहीं। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता और संगमा के वकील सत्यपाल जैन और उनके चुनाव एजेंट भर्तृहरि महताब भी शामिल थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (आईएसआई) से मुखर्जी के इस्तीफे पर उनके हस्ताक्षर का मुद्दा उठाया। निर्वाचन अधिकारी के फैसले का विरोध करते हुए जैन ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष तीन दलीलें पेश की है और उससे हस्तक्षेप करने की मांग की है। जैन ने झारखंड में हालिया राज्यसभा चुनाव और 1980 में गढ़वाल से हेमवती नंदन बहुगुणा के लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग ने इन मौकों पर हस्तक्षेप किया था। महताब ने कहा कि आईएसआई से प्रणव मुखर्जी का इस्तीफा उचित तरीके से स्वीकार नहीं किया गया, क्योंकि एमजीके मेनन इसे स्वीकार करने के लिए सक्षम प्राधिकारी नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:42 AM
प्रधानमंत्री का भाजपा को आश्वासन
श्रीनगर बांध बनेगा, तीर्थस्थल की भी रक्षा होगी

नई दिल्ली। भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गुहार लगाई कि वह उत्तराखंड के श्रीनगर बांध में धारी देवी तीर्थस्थल को डूबने से बचाने के लिए हस्तक्षेप करें, जिस पर उन्होंने आश्वास दिया कि इस पवित्र स्थल को जलमग्न नहीं होने दिया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से भेंट कर उनसे आग्रह किया कि अलकनंदा पन बिजली परियोजना के तहत बन रहे श्रीनगर बांध से धारी देवी तीथस्थल डूब जाएगा और इसे बचाने के लिए वह हस्तक्षेप करें। इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से यह मांग भी की कि इस परियोजना से उत्पन्न होनी वाली बिजली में से 2000 मेगावाट उत्तराखंड को निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। आडवाणी के साथ प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, उमा भारती, बीसी खंडूरी, भगत सिंह कोशियारी और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल थे। भाजपा नेताओं ने ‘गंगा बचाओ अभियान’ के तहत हिमालयी क्षेत्र की सभी पन बिजली परियोजना की समीक्षा करने और संसद से कानून बना कर गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की भी मांग की। निशंक ने बाद में बताया कि प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि धारी देवी तीर्थस्थल सुरक्षित रहेगा और उसे डूबने नहीं दिया जाएगा। श्रीनगर बांध भी बनाया जाएगा। उनके अनुसार प्रधानमंत्री ने पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन से इस मामले को देखने को कहा। उन्होंने हिदायत दी कि परियोजना का विस्तार से अवलोकन किया जाए, जिससे कि स्थानीय लोगों की आस्था वाले धारी देवी पवित्र स्थल को बचाया जा सके।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:43 AM
गुरूंग और गिरि ने जीटीए चुनाव के लिए नामांकन भरा

दार्जीलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के शीर्ष नेता बिमल गुरूंग और रोशन गिरि ने 29 जुलाई को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्राधिकरण (जीटीए) के लिए होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को अपना नामांकन भरा। जीजेएम अध्यक्ष गुरूंग ने दार्जीलिंग सब डिवीजन में अपने पैतृक गांव तुकवार निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन भरा, जबकि उनकी पत्नी आशा ने दार्जीलिंग सदन प्रथम सीट के लिए पर्चा दाखिल किया। पार्टी महासचिव गिरि ने कुरसियोंग सब डिवीजन के सितोंग लाटपनचार सीट से अपना नामांकन भरा। जीटीए में कुल 45 सीटें हैं, जिनमें 22 दार्जीलिंग सब डिवीजन में, 10 कुरसियोंग और 13 कलीमपोंग में हैं। जीजेएम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। माकपा 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तृणमूल कांग्रेस का अबतक नामांकन दाखिल करना बाकी है। नामांकन की अंतिम तिथि नौ जुलाई है, जबकि 12 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव नतीजे दो अगस्त को घोषित किए जाएंगे और 10 अगस्त का जीटीए का गठन हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:43 AM
नाटो आपूर्ति मार्ग पर अमेरिका-पाक में होगी संधि

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के लिए नाटो के आपूर्ति मार्ग को दोबारा खोलने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बनी सहमति को जल्द ही एक नई द्विपक्षीय संधि का रूप दिया जाएगा। इस मार्ग के सात महीने तक बंद रहने के बाद यह सहमति बनी है। डॉन अखबार ने अमेरिका के मिशन उपप्रमुख रिचर्ड होगलैंड के हवाले से बताया कि हमने उस बिंदु से अपनी वार्ता बहाल की है जहां हमने इसे पिछले साल छोड़ दिया था। पाकिस्तान और अमेरिका अब इस आपूर्ति मार्ग के लिए सहमतिपत्र पर बातचीत कर रहे हैं। नाटो के अन्य सदस्य देश बाद में इसमें शामिल हो सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नए समझौते का उद्देश्य पारगमन यातायात का प्रबंध करना है। सूत्रों ने बताया कि नए समझौते पर 90 प्रतिशत तकनीकी चर्चा पूरी हो गई है। उन्होंने अखबार को बताया, अभी राजनीतिक फैसला किया गया है और सहमति पत्र पर जल्द ही हस्ताक्षर किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:43 AM
पाकिस्तान में ड्रोन हमले में 21 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद। अमेरिकी ड्रोन ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में आकंवादियों के एक ठिकाने पर हमला कर कम से कम 21 आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में नाटो की रसद आपूर्ति का रास्ता खोलने के बाद यह पहला ड्रोन हमला है। ड्रोन ने अफगानिस्तान की सीमा पर दाता खेल इलाके में एक परिसर पर दो मिसाइलें दागी। टीवी चैनलों ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले में 21 आतंकवादी मारे गए हैं। मरने वालों में विदेशी लड़ाके भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले में परिसर ध्वस्त हो गया। दाता खेल को तालिबान की एक शाखा के कमांडर हाफिज गुल बहादुर का गढ़ माना जाता है । गुल बहादुर पर आरोप है कि वह अफगानिस्तान में विदेशी सैनिकों से लड़ने के लिए आंतकादियों को सीमा पार भेजता है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:44 AM
पाकिस्तान में गांधार सभ्यता की दो हजार साल पुरानी निशानियां जब्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पुलिस ने बौद्ध सभ्यता से जुड़ी दो हजार साल पुरानी कलाकृतियां और अवशेष जब्त किए हैं जिनकी कीमत करोड़ों में बताई गई है। कराची शहर में पुलिस ने ट्रक की जांच के दौरान करोड़ों रुपए मूल्य की इन निशानियों को जब्त किया। गांधार युग की ये निशानियां तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। इस सम्बंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इन निशानियों में भगवान बुद्ध की 10 प्रतिमाएं हैं। पुलिस का कहना है कि लापरवाही और सही ढंग से देखभाल नहीं करने के कारण कुछ कलाकृतियां क्षतिग्रस्त भी हो गई हैं। पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा गांधार सभ्यता का केंद्र हुआ करता था। इस प्रांत की सरकार ने मांग की है कि कराची पुलिस सभी निशानियां उसे सौंप दे। पाकिस्तान की पेशावर घाटी और अफगानिस्तान का पूर्वी हिस्सा गांधार सभ्यता के मुख्य केंद्र थे। अधिकारियों का कहना है कि इन कलाकृतियां को कानून संरक्षण किया जाना सरकार की जिम्मेदारी है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:44 AM
टोक्यो में आज हो सकती है कृष्णा-हिना भेंटवार्ता

नई दिल्ली। टोक्यो में अफगानिस्तान के मुद्दे पर सम्मेलन के अवसर पर रविवार को विदेश एस एम कृष्णा की पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ भेंटवार्ता होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि इस सम्मेलन के अवसर पर भारतीय विदेश मंत्री की फ्रांस तथा जापान के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय भेंटवार्ता तो होगी लेकिन इसके साथ ही कृष्णा और खार के बीच भी बैठक की संभावना है। दरअसल दोनों मंत्रियों की यह भेंटवार्ता ऐसे समय में होगी जब महज दो दिन पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच शांति एवं सुरक्षा, आतंकवाद, जम्मू कश्मीर, मैत्रीपूर्ण विनिमय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई है। विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान विदेश सचिव रंजन मथई ने लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अबू जंदल से मिली सूचनाएं साझा की। जंदल ने खुलासा किया कि वर्ष 2008 में 26/11 के मुम्बई हमले के दौरान वह लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के साथ नियंत्रण कक्ष में था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:48 AM
किरीट सोमैया ने फिर लगाए आरोप

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17292&stc=1&d=1341708464

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र और राजस्थान सरकार पर एक निजी कम्पनी को मनमाने तरीके से आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा का ठेका देने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. किरीट सोमैया ने आज यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस निजी कम्पनी को आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा को ठेका दिया गया है, वह कम्पनी एनआरएचएम की निविदा शर्तो के अनुसार पात्र नहीं है। सोमैया ने राजस्थान सरकार पर एक निजी कम्पनी को फायदा पहुंचाने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादक निगम लिमिटेड की एक निविदा दो साल से जानबूझकर लटकाने का आरोप लगाया है। डॉ. सोमैया ने कहा कि राजस्थान सरकार के इस रवैये से केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम एवं संपूर्ण टेण्डर प्रक्रिया कि पारदर्शिता पर सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि भेल को ठेका नहीं देकर सरकार छह हजार करोड़ रुपए का यह ठेका बी.आर.जी. एनर्जी सिस्टम को देना चाहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि टेण्डर निरस्त करने से जहां छबड़ा एवं सूरतगढ़ में लगाए जाने वाले विद्युत उत्पादन संयंत्रों में तीन साल की और देरी होगी, वहीं लागत भी ज्यादा देनी पड़ेगी। डॉ. सोमैया ने राज्य सरकार पर जिकिता हैल्थ केयर लिमिटेड को 108 आपातकालीन एम्बूलेंस का ठेका गैरकानूनी ढंग से देने का भी आरोप लगाया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:48 AM
आदमखोर से ज्यादा खतरनाक हो सकती है कार

मास्को। रूस में तेजी के साथ बढ़ती जा रही गाड़ियों की बेकाबू रफ्तार के प्रति लोगों को सावधान करने के लिए पुलिस ने अनोखे तरीके का इस्तेमाल करते हुए एक बीएमडब्लू कार को चिड़ियाघर में जानवरों के बाड़े में खड़ा कर उसे दुनिया का सबसे आदमखोर जानवर साबित करने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय रूस के लिप्तेस्क क्षेत्र में स्थित एक चिड़ियाघर में इस कार को जानवरों के बाड़े में बंद किया गया है। नियमों की अवेहलना करने वाले एक कार ड्राइवर से अधिक हिंसक जानवर कोई भी नहीं है। इस कार को जानवरों के जिस पिंजड़े में बंद किया गया है, उस पर लगे बोर्ड पर रूसी में लिखा है येजदुन, जिसके मायने होते हैं बेहद खराब ड्राइविंग। रूसी पुलिस ने यह अभियान सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने की अंतर्राष्टñीय मुहिम के तहत छेड़ा है। इस क्षेत्र में हर वर्ष 2500 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:49 AM
दूसरों को खुश रखने वाले आज खुद दुखी

वाराणसी। एक जमाना था जब बहुरूपियों को देखकर लोग खुश होते थे और उनके मनोरंजन के बदले उन्हें पारिश्रमिक देकर सम्मानित करते थे, लेकिन नए दौर में अब ये बहुरूपिए खुद दुखी तथा रोटी रोटी को मोहताज हैं। मनोरंजन के तौरतरीकों में आए बदलाव एवं आधुनिकता के चलते इन बहुरूपियों की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्हें आज भिखारियों की जमात में रख दिया गया है। यही वजह है कि समाज की उपेक्षा से आहत ज्यादातर बहुरूपिए अपना पैतृक काम छोड़कर ठेला व रिक्शा चलाने लगे हैं। खराब माली हालत के चलते इन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजना तो दूर, दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। इनकी भी आंखों में सपना है कि बच्चे पढ़-लिखकर कुछ बन जाएं, लेकिन गरीबी आड़े आ रही है। सरकार का इनके प्रति रवैया नकारात्मक है। शहर और गावों में जैसे जैसे सांस्कृतिक परिदृश्य एवं मनोरंजन के तौरतरीके बदलते गए, बहुरूपियों की कलाकारी चौपट होती गई। बहुरूपियों के करतब, तमाशे और उनका घर की चौखट तथा गली गलियारों एवं बाजारों में दिखाई देने वाला मनोरंजन गायब होता गया। कमोवेश अब भी यह कला सारे देश में देखने को मिलती है और इसका प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर लोग घुमंतू जनजातियों के हैं। वैसे बहुरूपिया बनना आसान नहीं है। चार-पांच घंटे की बडी मशक्कत के बाद ही मेकअप हो पाता है और जितनी मेहनत मेकअप में लगती है, उतनी ही उसको साफ करने में। मुश्किल होता है मेकअप के साजो सामान को जुटाना। साज सामान इतना महंगा हो गया है कि उनकी हैसियत के बाहर है। लोगों की उदासीनता एवं सरकार की उनके प्रति दिलचस्पी नहीं होने के कारण ढेर सारी लोक परम्पराओं की तरह यह भी खत्म होती जा रही है। इस काम को अपनाने वाले ज्यादातर पुरुष होते हैं। ये बहुरूपिए ज्यादातर हिन्दू देवी देवताओं काली, शंकर, हनुमान, दुर्गा एवं राक्षसों का रूप धारण करते हैं। वे जिधर से गुजरते हैं, भीड उन्हें घेरे रहती है और लोग थोड़ा बहुत पैसा दे देते हैं। वैसे कुछ तमाशबीन इन पर फब्तियां भी कसते हैं। इन बहुरूपियों को न केवल सजने (रूप धारण करने) में मेहनत करनी पड़ती है, बल्कि लम्बी यात्राएं भी करनी पड़ती हैं। इनकी माली हालत इतनी खराब हो गई है कि स्वांग की सामग्री के लिए कभी-कभी भीख भी मांगनी पड़ती है। अब तो यह कला इनके लिए बोझ बन गई है। सावन माह में धार्मिक नगरी वाराणसी के बहुरूपिए इधर-उधर डोलते नजर आते हैं और लोग इन्हें बख्शीश भी देते हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:49 AM
महिला बिशपों के मुद्दे पर ‘चर्च आफ इंग्लैंड’ में डाला जाएगा वोट

लंदन। महिलाओं को बिशप बनाए जाने के सिलसिले में ‘चर्च आफ इंग्लैंड’ में सोमवार को अंतिम मतदान होगा। परंपरावादियों और उदारवादियों के बीच वर्षों चली तीखी बहस के बाद ये वोट डाले जा रहे हैं। एंगलीकन कम्युनियंस मदर चर्च की संचालन इकाई ‘जनरल सायनोड’ ने इसके लिए आगे बहस आयोजित कराने के लिए शुकव्रार को वोट डाला था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:49 AM
रूस में आई बाढ़ में 45 मरे

मास्को। रूस में काले सागर के निकटवर्ती क्रास्नोदार क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता इगोर झेल्याबिन ने कहा कि क्रीमिस्क जिले में 34 लोगों की मौत हुई है जबकि नोवोरोसिस्क और गेलेन्दझिक में 11 और शव बरामद किए गए हैं। इस इलाके में अव्यवस्था फ्लैने के भय को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:50 AM
सरकार विरोधी रैली में शामिल हुए इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के लिए नाटो आपूर्ति मार्गों को फिर से खोले जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले के खिलाफ कट्टरपंथी संगठन जमात उद दावा और दिफा ए पाकिस्तान (डीपीसी) द्वारा बुलाई गई विरोध रैली में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। जमात उद दावा और डीपीसी द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित रैली में इमरान की पार्टी तहरीके इंसाफ के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए और विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में प्रदर्शनों का नेतृत्व पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के नेता तारिक नइमुल्ला ने किया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक नइमुल्ला की उपस्थिति से पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार को अमेरिकी ड्रोन हमले का मुद्दा उठाना चाहिए जो उनके मुताबिक पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:50 AM
इराक में आत्मघाती हमले में सात की मौत

बगदाद। इराक के पश्चिमी शहर रमादी शहर में सरकार समर्थक लड़ाके के घर पर किए गए आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई। इराक में निशाना बनाकर हत्या किए जाने की यह ताजा घटना है। इराक से अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद से हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है। ज्यादातर हमलों के लिए अलकायदा से संबद्ध आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। रमादी में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक हमलावर एक स्थानीय सुन्नी लड़ाके के घर में घुसा। उस वक्त घर में परिवार के लोग जुटे हुए थे। उसने विस्फोट किया जिसमें उसकी और परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। हमले में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। रमादी में एक अस्पताल कर्मी ने मृत्यु की पुष्टि की।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:50 AM
संकट आने पर हरमुज जलडमरूमध्य बंद करेगा ईरान

तेहरान। ईरान ने अपने हितों को गंभीर खतरा पैदा होने की स्थिति में हरमुज जलडमरूमध्य को बंद करने की योजना बनाई है। ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर ने यह दावा किया है। आईएसएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक जनरल हसन फिरोजाबादी ने बताया कि होरमुज जलडमरूमध्य को बंद करने की हमारी योजना है, क्योंकि सैन्य कमांडरों के पास किसी हालात से निपटने के लिए अवश्य ही योजना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लेकिन ईरान तब तक इस रास्ते को बंद नहीं करेगा, जब तक उसके हितों को गंभीर खतरा नहीं पैदा हो जाता। इस रास्ते दुनिया का 40 प्रतिशत तेल गुजरता है। कई कमांडरों और अधिकारियों ने कहा है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर सैन्य हमले की स्थिति में इस जलडमरूमध्य को बंद करने का विकल्प अपने पास सुरक्षित रखा है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:51 AM
कर्नाटक में शेट्टर की ताजपोशी तय
चार साल के शासन में शेट्टर होंगे तीसरे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। भाजपा आलाकमान ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटा कर उनकी जगह पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के करीबी जगदीश शेट्टर को आसीन करने का शुक्रवार को फैसला किया। गौड़ा के शीघ्र इस्तीफा देने की संभावना है। कर्नाटक में भाजपा के पिछले चार साल के शासन में शेट्टर तीसरे मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा कोर समूह की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गौड़ा आज शाम यहां आकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे। उन्होंने हालांकि बैठक के फैसले के बारे मे कुछ बताने से इन्कार कर दिया। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के निवास पर हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के बाद सूत्रों ने बताया कि रविवार को पार्टी के शीर्ष नीति निर्धारक इकाई भाजपा संसदीय बोर्ड अब गौड़ा की जगह शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने के बारे में अंतिम फैसला करेगा। शेट्टर को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री घोषित करने के बाद वरिष्ठ पार्टी नेताओं अरुण जेटली और राजनाथ सिंह के पर्यवेक्षक के रूप में बेंगलूरू जाने की संभावना है। बताया जाता है कि शेट्टर 16 जुलाई से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पद संभाल लेंगे। येदियुरप्पा के समर्थन में भाजपा के आधे से भी अधिक विधायकों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया था। ये लोग चाहते थे कि येदियुरप्पा फिर से सत्तासीन हों, लेकिन जब पार्टी नेतृत्व ने इससे इंकार किया तो येदियुरप्पा ने लिंगायत समुदाय के एक अन्य नेता शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की, जिसे आलाकमान ने मान लिया। कर्नाटक में भाजपा के पिछले चार साल के शासन में शेट्टर तीसरे मुख्यमंत्री होंगे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:51 AM
माओवादियों ने छह घंटे तक रोकी मालगाड़ी

लातेहार। माओवादियों ने लातेहार जिले के हेरेगारा में एक मालगाड़ी को रोक दिया, जिससे तड़के इस रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने यहां बताया कि माओवादियों द्वारा माल गाड़ी रोके जाने के बाद रांची बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया, लेकिन माओवादी वहां से भाग गए। बाद में ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं। माओवादियों ने पिछले सप्ताह अपने 24 घंटे के बंद के दौरान हेहेगारा रेलवे स्टेशन एक विस्फोट कर कुछ ट्रकों और एक इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:52 AM
दानियों के नाम सार्वजनिक करने के आयोग के आदेश पर रोक

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने वालों के नामों की सूची सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने सीआईसी के छह जून के आदेश पर दस दिसम्बर तक रोक लगाते हुए इस सम्बंध में केन्द्र की आयोग के आदेश के खिलाफ दाखिल अपील पर गौर करते हुए आयोग और सूचना का अधिकार के आवेदक असीम तकयार को कल एक नोटिस जारी करके चार हफ्ते के अन्दर जवाब देने के लिए कहा। सीआईसी ने वर्ष 2009 से 2011 के बीच प्रधानमंत्री राष्टñीय राहत कोष में दान देने वालों और इसके लाभान्वितों की जानकारी के लिए दायर तकयार की याचिका पर गत माह की छह तारीख को इससे सम्बंधित सूचना दस कार्य दिवस के भीतर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए थे। सीआईसी ने कहा कि हमारा मानना है कि दानी ने अगर अपने दान को गोपनीय और गुप्त रखने की इच्छा जाहिर नहीं की हो तो इस सम्बंध में समय-समय पर सूची सार्वजनिक करनी चहिए। कम से कम संस्थागत दानियों की सूची तो अवश्य सार्वजनिक की जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:52 AM
अब नौकरियां भी बताएगी फेसबुक

ह्यूस्टन। दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक जल्द ही विभिन्न जगहों पर नौकरियों के लिए रिक्त पदों की जानकारी देने वाली वेबसाइट बन जाएगी और इसके लिए वह वर्तमान कंपनियों के साथ गठजोड़ कर रही है। अज्ञात सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ‘ब्रांचआउट, जॉबविटे और वर्क4लैब्स’ ये कम से कम तीन ऐसी कंपनियां हैं जो फेसबुक के इस नए प्लेटफार्म के साथ हाथ मिला रही हैं। लिंकडेन के उदय और उसके सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में तेजी से बढ़ते कदम को देखते हुए फेसबुक भी इस संघर्ष में शामिल हो गई है। नौकरियों के पोस्ट न्यूज फीड के रूप में दिखाई देंगे या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। हालिया अनुमानों के मुताबिक, नौकरियों की जानकारी देने का बाजार 4.3 अरब डॉलर का है और हरेक कंपनी इसमें अपना हिस्सा बनाना चाह रही है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:53 AM
अमेरिका ने अफगानिस्तान को दिया विशेष दर्जा

काबुल। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वाशिंगटन ने अफगानिस्तान को एक बड़ा गैर नाटो सहयोगी देश नामित कर उसे विशेष दर्जा प्रदान किया है। अमेरिका यहां से 2014 में अपनी सेना हटाने की तैयारी कर रहा है। हिलेरी ने काबुल की यात्रा के दौरान कहा कि अफगानिस्तान को दिया गया यह विशेष दर्जा सुरक्षा और रक्षा सहयोग का एक दीर्घकालीन ढांचा मुहैया कराता है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने काबुल में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ वार्ता की है। हिलेरी ने बैठक के बाद कहा कि हम इसे अफगानिस्तान के भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता के मजबूत प्रतीक के रूप में देखते हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से लागू यह नया दर्जा इस देश के लिए अमेरिकी साजो सामान की खरीद फरोख्त को आसान बनाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे हटने पर, वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे इस विशेष तरजीह को जारी रखें। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन की ओर से यह पहला ऐसा दर्जा है जो अफगानिस्तान को उन विशेष देशों के समूह में शामिल कर देगा, जो अमेरिका के साथ विशेषाधिकार प्राप्त सम्बंधों का फायदा उठा रहे हैं। इस दर्जे को हासिल करने वाले अन्य देशों में पाकिस्तान, इसरायल, मिस्र, जापान, जार्डन, कोरिया, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड है। इस तरह का दर्जा सदस्य देशों को रक्षा सामग्रियां प्रदान करने में वरीयता देता है तथा अमेरिकी सैन्य उपकरणों को प्राप्त करने का अधिकार प्रदान करता है। गैर नाटो सदस्य देश अफगानिस्तान को अमेरिकी सरकार के ऋण गारंटी कार्यक्रम का भी लाभ प्राप्त करेंगे। लेकिन उन्हें सुरक्षा गारंटी का फायदा प्राप्त नहीं होगा, जो नाटो के सदस्य देशों को प्राप्त है। हिलेरी क्लिंटन बगैर घोषणा किए काबुल के दौरे पर पहुंची। यह दौरा टोक्यो में होने वाले प्रमुख सम्मेलन से पहले किया गया है। इस सम्मेलन में अफगानिस्तान असैन्य सहायता के लिए अरबों डॉलर की मदद की उम्मीद कर रहा है। हिलेरी टोक्यो में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाने के दौरान काबुल में रूकीं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शीर्ष अमेरिकी राजनयिक का काबुल में राष्ट्रपति भवन में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ नाश्ते पर बातचीत का कार्यक्रम है। टोक्यो में रविवार को होने वाले इस सम्मेलन में करजई अपने अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में हिलेरी के अलावा संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून भी मौजूद होंगे। सम्मेलन में अफगानिस्तान को असैनिक सहायता के लिए चार अरब डॉलर की सहायता देने की घोषणा की जा सकती है। विश्वबैंक ने अनुमान लगाया है कि सहायता पर निर्भर अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को असैन्य सहायता के लिए सालाना 3.9 अरब डॉलर राशि की जरूरत होगी। इस बात की आशंका है कि 2014 में नाटो बलों के अफगानिस्तान से हटने के बाद उसे दी जाने वाली मदद से हाथ खींचा जा सकता है। लेकिन 70 देशों की इस बैठक में ‘पारस्परिक जवाबदेही’ के सिद्धान्त पर बल दिया जाएगा। इसके तहत काबुल के प्रगति करने खासतौर पर पारदर्शिता की दिशा में प्रगति करने पर सशर्त सहायता का भुगतान जारी रहेगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:54 AM
हिलेरी टोक्यो में हिना से करेंगी मुलाकात

पेरिस। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रविवार को टोक्यो में पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से मुलाकात करेंगी। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान में तैनात उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सेना के लिए आपूर्ति मार्ग खोलने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हाल में हुए एक समझौते के बाद क्लिंटन पहली बार खार से मुलाकात करेंगी। क्लिंटन ने गत नवम्बर में हुए नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की घटना पर खेद व्यक्त किया था जिसके बाद पाकिस्तान ने पिछले सात महीनों से बंद पडेþ आपूर्ति मार्ग को खोलने का फैसला किया था। अधिकारी ने बताया कि क्लिंटन टोक्यो में अफगानिस्तान के मुद्दे पर होने वाली कांफ्रेंस के इतर खार से मुलाकात करके कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:54 AM
जम्मू कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष 10 में से नौ स्थानों पर महिलाओं ने बाजी मारी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष दस में से नौ स्थान झटक लिए। परीक्षा का परिणाम कल घोषित किया गया। उसके अनुसार मोहित रैना ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। शीर्ष दस में जगह बनाने वाले वह एकमात्र पुरुष उम्मीदवार हैं। दूसरे स्थान पर पूजा रसगोत्रा रही हैं, जबकि तीसरा स्थान अनीसा ने हासिल किया। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने विभिन्न राजपत्रित सेवाओं के लिए 142 रिक्तियां पिछले साल जम्मू कश्मीर लोकसेवा आयोग को रैफर की थीं। प्रवक्ता ने बताया कि जेकेपीएससी ने सितंबर 2011 में प्रारंभिक परीक्षा ली। प्रारंभिक परीक्षा में 21 हजार 414 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 3555 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए। साक्षात्कार के लिए 503 उम्मीदवारों का चयन किया गया और उनमें से 142 का आयोग ने चयन किया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:55 AM
मायावती को राहत ईमानदारी का चरित्र प्रमाण पत्र नहीं : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को आय से अधिक संपत्ति मामले में उच्चतम न्यायालय से मिली राहत को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री की ईमानदारी का चरित्र प्रमाण पत्र दिए जाने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ताज गलियारे को लेकर मायावती के खिलाफ मामला अभी लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार को राजनीतिक समर्थन जुटाने में मदद के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जान बूझकर मामले की सही ढंग से पैरवी नहीं की। प्रसाद ने कहा कि सीबीआई में अगर जरा भी ईमानदारी है, तो उच्चतम न्यायालय में उक्त मामले की समीक्षा याचिका दायर करे। उल्लेखनीय है कि कल ही शीर्ष अदालत ने मायावती को आय से अधिक संपत्ति मामले मेंं राहत देते हुए सीबीआई को फटकार लगाई थी कि वह ताज गलियारा मामले में एक अन्य प्राथमिकी दर्ज कर अलग से क्यों जांच करने लगे, जबकि अदालत की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:55 AM
बद्रीनाथ धाम 48 घंटे बाद खुला

देहरादून। उत्तराखंड में जीवन रेखा के रूप में मान्य चार धामों में एक बद्रीनाथ धाम मार्ग करीब 48 घंटों के बाद यातायात के लिए दोबारा खोल दिया गया है। इस मार्ग पर भूस्खलन के चलते जगह जगह आए मलवे को साफ कर कल अपराह्न वाहनों की आवाजाही चालू कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि वर्षा तथा भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ मार्ग गत बृहस्पतिवार से बंद था, जिसके चलते इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रुकी हुई थी और हजारों की संख्या में तीर्थयात्री उसी समय से ही रास्ते में फंसे थे। आधिकारिक सूत्रों आज यहां बताया कि बद्रीनाथ धाम मार्ग पर गत बृहस्पतिवार की सुबह पगलानाला और बिरही के पास भारी वर्षा के बाद भूस्खलन होने से मार्ग पर भारी मलवा आ गया था, जिससे मार्ग को बंद करना पड़ा था। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से करीब 48 घंटे तक बंद रही। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने चमोली, नंदप्रयाग, कालदूबगढ़ तथा गौचर में वाहनों को रोक रखा था, लेकिन कल अपराह्न से वाहनों को जाने दिया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:56 AM
शिवलिंग के लगातार धंसने से लोगों को अपशकुन की आशंका

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले में शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत निशिहरपुर गांव में स्थित करीब 300 वर्ष पुराने मंदिर के शिवलिंग के लगातार धंसने के कारण गांव के लोग बहुत चिंतित हैं। बाढ़ प्रभावित रहने वाले इस प्रखंड के लोगों के लिए शिवलिंग का लगातार अंदर जाना चिंता का विषय बना हुआ है। बीते 50 वर्ष से इस मंदिर के पुजारी भुवनेश्वर राजभर ने बताया कि मंदिर के शिवलिंग का केवल एक इंच हिस्सा बाहर है। शेष भाग अंदर चला गया है। लोगों को भय है कि शिवलिंग पाताल में जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते चार पांच साल से शिवलिंग अंदर जा रहा है। कुछ असामाजिक लोग मंदिर परिसर में जबरदस्ती मांस और शराब का सेवन करते हैं। इसलिए लोगों को डर है कि शिव भगवान नाराज हो गए हैं। गांव पर बाढ़ का प्रकोप होने वाला है। मंदिर के बारे में दंतकथा प्रचलित है कि निर्माण कार्य के दौरान यहां के शिवलिंग को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास किया गया था। जब खुदाई हुई, तो शिवलिंग काफी गहरा पाया गया और बाद में खुदाई रोक दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर करीब 300 वर्ष पुराना है। मंदिर के ठीक किनारे कोसी की सहायक सुरसर नदी है, लेकिन इस बारहमासी नदी के कारण मंदिर को आज तक कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। नदी ने मंदिर के किनारे का कटाव नहीं हुआ है। ग्रामीण विजय यादव कहते हैं कि लोग भयभीत हैं कि शिव भगवान नाराज हैं। भगवान शिव पाताल में जा रहे हैं। सिंहेश्वर मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंधक महेश्वरी सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों के परिसर में आने की शिकायत ग्रामीणों से प्राप्त हुई है। इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:56 AM
संयुक्त राष्ट्र ने की कांगो हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना पर विद्रोही संगठनों के हमले में एक भारतीय सैनिक के मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा की है और वहां की सरकार से हमलावरों को न्याय के दायरे में लाने को कहा है। प्रेस को जारी किए गए एक बयान में 15 देशों की सदस्यता वाली सुरक्षा परिषद ने मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई। मृतकों में ‘संयुक्त राष्ट्र कांगो स्थायित्व मिशन’ (मोनुस्को) के कर्मी भी शामिल हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारतीय सैनिक की मौत पर दु:ख जताया और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के परिजनों और भारत सरकार एवं भारतीय नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना जताई। प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तर कीवु प्रांत में पांच जुलाई को शांति सैनिकों पर एम 23 विद्रोही संगठन ने हमला किया था। इलाके में जारी उनके अभियान के तहत यह हमला किया गया था। इसके चलते प्रांत के बुंगाना में एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई। हिंसा के कारण हजारों नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है। सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने कांगो सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस तरह के हमले करने वालों को तेजी से न्याय के दायरे में लाया जाए। सुरक्षा परिषद ने अपनी यह मांग भी दोहराई कि एम 23 और सभी सशस्त्र संगठन फौरन हिंसा के सभी तरीके छोड़ दें। सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने मोनुस्को तथा कांगो के पूर्वी हिस्से में इसके अभियान के प्रति अपने पूर्ण समर्थन की बात दोहराई। बान ने कांगो के पूर्वी हिस्से के हालात पर चिंता जताई है। कांगो के पूर्वी प्रांतों उत्तर एवं दक्षिण कीवु में सैनिकों और एम 23 के बीच झड़प तेज हो गई है। इस अशांति के चलते काफी तादाद में लोग पड़ोसी देश रवांडा और उगांडा चले गए हैं तथा एक लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं। जून के अंत में सुरक्षा परिषद ने मोनुस्को की तैनाती और एक साल के लिए बढ़ा दी थी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:57 AM
सरबजीत के वकील ने सुनवाई में हुई खामियों को दर्शाया

लाहौर। पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के पाकिस्तानी वकील ने वर्ष 1990 में हुए बम विस्फोटों में कथित रूप से शामिल होने पर उनके खिलाफ चल रही सुनवाई की खामियों को उजागर किया और मांग की कि पाक सरकार उनकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दे। सरबजीत के वकील अवैस शेख ने कहा कि सुनवाई के दौरान अदालतों ने मौत की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई के दौरान कई गलतियां की हैं। शेख ने कहा कि सरबजीत की सुनवाई में कई खामियां रहीं और उन्हें संदेह का लाभ नहीं दिया गया जो स्थानीय आरोपी को अक्सर अदालतें देती हैं। उन्होंने कहा कि पहली बात, सरबजीत का मामला गलत पहचान का है क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उन्हें अदालत के समक्ष मंजीत सिंह के नाम से पेश किया था। मंजीत सिंह पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों के लिए वास्तविक रूप से जिम्मेदार है। शेख ने कहा कि लाहौर हाईकोर्ट ने सरबजीत की अपील पर सुनवाई के दौरान व्यवस्था दी थी कि नाम से कोई बदलाव नहीं आता है और यह पर्याप्त है कि उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। एक विशेष न्यायाधीश द्वारा रिकार्ड किए गए बयान को पेश करते हुए शेख ने कहा कि सरबजीत ने कभी भी किसी अदालत भी या जांच एजेंसी के समक्ष अपना अपराध स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने एक टीवी कैमरे के सामने अपराध स्वीकार किया लेकिन उसका कोई कानूनी महत्व नहीं है। न्यायाधीश द्वारा सरबजीत के साथ पूछताछ का ब्योरा देते हुए शेख ने कहा कि उन्होंने अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। सरबजीत के बयान के मुताबिक यह सही नहीं है कि उसे रॉ ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी गतिविधियों के लिए तैयार और प्रशिक्षित किया था। मुझे मुसलमान की तरह न तो दिखने के लिए और न ही बम बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया था। सरबजीत ने अभियोजन पक्ष के उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा है कि उसके पास से खुशी मोहम्मद पुत्र अल्लाह बख्श के नाम से पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र मिला है। सरबजीत ने कहा है कि यह पहचान पत्र मेजर अब्बास ने तैयार किया था जो मामले में अभियोजन पक्ष का गवाह है। बयान में सरबजीत ने कहा कि वह शराब की तस्करी करने के सम्बंध में 29 अगस्त, 1990 को सीमा पार कर पाकिस्तान गया था लेकिन आतंकवादी कृत्य करने का उसका कोई इरादा नहीं था। सरबजीत ने उस आरोप का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि उसने 28 जुलाई, 1990 को लाहौर रेलवे स्टेशन पर एक बस में विस्फोटकों से भरा झोला रखा था। जब यह बस निजामाबाद चौक पहुंची तो विस्फोट हो गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। सरबजीत ने अपने बयान में कहा कि मैं उस समय भारत में था। शेख ने कहा कि न केवल सरबजीत बल्कि कई अन्य भारतीय और पाकिस्तानी कैदी दोनों देशों की जेलों में बंद हैं और दोनों पक्षों के समाज के सदस्य, गैर सरकारी संगठन तथा मानवाधिकार कार्यकर्ता इस मुद्दे पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों पर दबाव है कि वे कैदियों को रिहा नहीं करें।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:57 AM
होटल में आग लगने से तीन मरे

बीजिंग। चीन के हेलियोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में एक होटल में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक प्रौढ़ व्यक्ति गैसोलीन का डिब्बा लेकर लान्ॅगफेई इन होटल आया और आग लगा कर तत्काल चला गया। हार्बिन के दाओली जिले में स्थित यह होटल वास्तव में सात मंजिला रिहायशी इमारत के भूतल में है। लेकिन इमारत में रह रहे लोगों ने बताया कि वहां आग बुझाने के उपकरण नहीं थे। आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:57 AM
गोपनीय नौसैनिक नक्शों की जांच कर रहा है ताईवान

ताइपेई। ताईवान के सैन्य अभियोजक देश की नौसेना की तैनाती उजागर करने वाले दो गोपनीय नक्शों के लापता होने की जांच कर रहे हैं। सरकारी संवाद समिति सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि नौसैनिकों को इन नक्शों के गायब होने का पता तब चला जब वे हाल ही में सेवा से हटा दिए गए पुराने मिसाइल नौकाओं के बेडे की जांच कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौसेना ने सैन्य अभियोजकों से कहा है कि वे इस मामले की जांच करें और सभी प्रासंगिक इकाइयों को गोपनीय सूचना प्रबंधन कड़ा करने का निर्देश दिया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:58 AM
रोमानिया के राष्ट्रपति पर महाभियोग का संकट

बुखारेस्ट। रोमानिया की संसद ने राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति त्रेयन बासेस्कु पर महाभियोग के लिए वोट डाला है। उधर, अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यूरोपीय संघ के इस सदस्य देश में लोकतंत्र खतरे में है। आधिकारिक मतगणना के मुताबिक 432 सांसदों में से 256 सांसदों ने बासेस्कु के खिलाफ वोट डाला। अब 30 दिन के अंदर होने वाले जनमत संग्रह के बाद उन्हें निश्चित तौर पर सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा। इसबीच, सत्तारूढ़ लिबरल सोशल यूनियन के क्रीन अंतोनेस्कू (52) को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। बासेस्कु और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा (39) के बीच बैर के चलते रोमानिया में एक गंभीर संकट छा गया है। गौरतलब है कि दो दशक पहले ही यह देश कम्युनिस्ट तानाशाही से उबरा था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:58 AM
गद्दाफी के बाद लीबिया में पहली बार चुनाव

त्रिपोली। मुअम्मर गद्दाफी के शासन के पतन के बाद हो रहे नेशनल असेंबली के पहले चुनाव के लिए लीबिया जनता ने वोट डाला। ये चुनाव देश के पूर्वी हिस्से में तोड़फोड़ की कई घटनाओं के कारण तनाव के बीच हो रहे हैं। मतदान केन्द्र शनिवार को प्रात: 8:00 बजे खोले गए और इसके 12 घंटे बाद तक मतदान चलेगा। त्रिपोली की जनता के लिए यह मतदान एक अलग तरह का अनुभव होने की संभावना है। वहां पर पूर्वी लीबिया के शहरों की तुलना में शांति है। पूर्वी लीबिया के शहरों में हिंसा भड़की है और वहां मतदान बाधित होने का खतरा है। उल्लेखनीय है कि पूर्वी लीबिया में गोली मारकर एक हेलीकॉप्टर को गिरा दिया गया था, जिसमें एक चुनाव कर्मी की मृत्यु हो गई थी। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख इयान मार्टिन ने हमले की निंदा करते हुए सभी मतदाताओं से नेशनल कांग्रेस के अपने प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मुश्किल से हासिल किए गए लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की। बु्रसेल्स स्थित अंतर्राष्ट्रीय आपदा समूह ने लीबिया की चुनाव प्रक्रिया के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि सशस्त्र प्रदर्शनकारियों के कारण लीबिया में चुनाव प्रक्रिया खतरे में है और वे देश के पूर्वी हिस्से में मतदान को बाधित करने की धमकी दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:59 AM
जापान, नार्वे ने व्हेल संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र की भूमिका रोकी

पनामासिटी। जापान, नार्वे और अन्य सहयोगियों ने व्हेल के संरक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र को वृहद भूमिका प्रदान करने की कोशिशों को बाधित कर दिया है जिसकी मांग संरक्षणवादी करते रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय व्हेल आयोग की ताजा वार्षिक बैठक जबर्दस्त असहमति के बीच समाप्त हुई। हालांकि 89 देशों के इस समूह में इस बात को लेकर एक राय बनी कि व्हेल के मांस खाने के कारण इस पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया जाएगा। मोनाको ने व्हेल के संरक्षण के सम्बंध में संयुक्त राष्ट्र को आमंत्रित किए जाने का प्रस्ताव पेश किया। मोनाको के दूत फे्रडरिक ब्रायंड ने कहा कि छह दशक पुरानी संधि को लागू नहीं किए जाने इसकी उपयोगिता कम हो रही है। इसके तहत क्षेत्र में व्हेल के मारने पर रोक लगाई गई है। इस प्रस्ताव का जापान, नार्वे और आइसलैण्ड ने विरोध किया जहां 1986 में रोक लगाए जाने के बावजूद व्हेल का शिकार जारी है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:59 AM
जापान चाहता है विवादित द्वीपसमूहों को वापस लेना

टोक्यो। जापान की योजना उन द्वीपसमूहों को उनके निजी मालिकों से वापस लेने की है जिन द्वीपसमूहों को लेकर चीन और ताइवान के साथ सीमा विवाद चल रहा है। एक स्थानीय दैनिक असाही शिम्बुन में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि सरकार ने एक राष्ट्रवादी राजनीतिज्ञ को अपनी इस योजना के बारे में सूचित किया। इस राष्ट्रवादी राजनीतिज्ञ का दावा है कि जापान इन द्वीपसमूहों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय नहीं कर रहा है। साथ ही इस राजनीतिज्ञ ने इन द्वीपसमूहों को खुद खरीदने की योजना भी बनाई है। इस कदम के बाद जापान एवं चीन तथा ताइवान के बीच नए सिरे से तनाव उत्पन्न हो सकता है। वैसे भी चीन और ताइवान पूर्वी चीन सागर के उन द्वीपसमूहों पर दावा करते हैं जिन्हें जापान में सेनकाकू और चीन में दियाओयू कहा जाता है। अखबार में कहा गया है कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारी द्वीपसमूहों के मालिक कुरिहारा परिवार के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि तीन द्वीपसमूहों को खरीदने की योजना पर इस साल के आखिर तक अमल हो जाएगा। यह द्वीपसमूह जहां स्थित हैं वहां मछलियां और खनिज संसाधन बहुलता में पाए जाते हैं। कुरिहारा परिवार ने दशकों पहले इन द्वीपसमूहों को इनके निजी जापानी मालिकों के वंशजों से खरीदा था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 05:59 AM
चिदंबरम को मंत्रीसमूह प्रमुख बनाए जाने की खबरों पर प्रधानमंत्री दें स्पष्टीकरण : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ जब उच्चतम न्यायालय में मामला विचाराधीन है, तो उन्हें दूरसंचार स्पेक्ट्रम पर उच्चाधिकार प्राप्त मंत्रीसमूह का प्रमुख कैसे बनाया जा सकता है। पार्टी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने 2-जी मामले से विवादों के घेरे में आए चिदंबरम को मंत्रीसमूह का प्रमुख बनाए जाने की खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2 जी घोटाले में चिदंबरम की भूमिका को लेकर उच्चतम न्यायालय में मामला विचाराधीन है। ऐसे में उन्हें मंत्रीसमूह का प्रमुख बनाए जाने की खबरें परेशान करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी कुछ दिन पहले ही यह दावा किया है कि उनका आचरण पूरी तरह ईमानदारी भरा है। ऐसा दावा करने के बाद चिदंबरम को मंत्रीसमूह का प्रमुख बनाए जाने की खबरें प्रधानमंत्री के दावे से मेल नहीं खाती हैं। प्रसाद ने कहा कि मीडिया में पिछले कुछ दिनों से चिदंबरम को इस मंत्रीसमूह का प्रमुख बनाए जाने की खबरें आ रही हैं। अत: प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस पद के लिए गृह मंत्री के नाम पर विचार कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत में मामला विचाराधीन होने के अलावा 2 जी मामले के आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा चिदंबरम को इस मामले में गवाह के रूप में गवाह के रूप में बुलाए जाने की बार-बार मांग कर रहे हैं। भाजपा ने कहा कि ऐसे में चिदंबरम को मंत्रीसमूह की कमान सौंपना देश के साथ क्रूर मजाक होगा, जिसका भाजपा कड़ा विरोध करेगी। प्रणव मुखर्जी के कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद मंत्रीसमूह के प्रमुख का पद रिक्त पड़ा है। कृषि मंत्री शरद पवार को यह पद दिया जाना था, लेकिन उन्होंने 2 जी विवाद में उन्हें घसीटे जाने के प्रयासों की दुहाई देते हुए यह पद लेने से इन्कार कर दिया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:00 AM
महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपी थाना प्रभारी गिरफ्तार

रीवा। रीवा जिले के सोहागी थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी को आदिवासी महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के मामले में आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व वाले पुलिस दल ने सोहागी थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी दिलीप कु मार मरकाम को इस थाना क्षेत्र के ग्राम अतरैला निवासी आदिवासी महिला शिववती द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट क रने की पिछले 9 अगस्त को महिला थाना दर्ज कराई गई शिकायत दर्ज कराई गई शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले अगस्त माह में इस थाना क्षेत्र के ग्राम अतरैला गांव में इस थाना प्रभारी का आदिवासियों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान इसी गांव की इस आदिवासी महिला ने थाना प्रभारी पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक उमेश जोगा ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:00 AM
मानव तस्करी की शिकार म्यांमार की किशोरियां नहीं लौट पाई स्वदेश

गुवाहाटी। मानव तस्करी की शिकार म्यांमार की दो लड़कियां शरणार्थी मामलों के संयुक्त राष्टñ आयोग (यूएनसीआर) द्वारा असाइलम सीकर कार्ड मिलने के बावजूद गत तीन वर्ष से स्वदेश लौटने की राह देख रही हैं। गैर सरकारी संगठन गोल्ड के महासचिव राजीव शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यह जानकारी दी। डॉ. शर्मा के अनुसार दोनों किशोरियों को 2009 में मुंबई में मानव तस्करी के चंगुल से मुक्त कराया गया। उन्हें गत वर्ष अगस्त में यहां लाया गया और तब से वे संगठन के एक आश्रय स्थल में रह रही हैं। उन्होंने बताया कि संगठन ने उन्हें स्वेदश भेजने के अथक प्रयास किए, लेकिन इसके बावजूद सकारात्मक नतीजा नहीं निकला। यूएनसीआर की ओर से दोनों लड़कियों को असाइलम सीकर कार्ड भी प्रदान किया गया, मगर इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने अब तक उन्हें म्यांमार भेजने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। शर्मा ने कहा कि हम प्रदेश पुलिस, केन्द्रीय गृह मंत्रालय से लेकर विभिन्न एजेंसियों को इस संबंध में लगातार लिख रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं किया गया। यह हमारी कोशिशों के ही परिणाम हैं कि किशोरियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद यूएनसीआर के प्रतिनिधि भी आश्रय स्थल में उनसे मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन दो किशोरियों सहित उनके आश्रय स्थल में म्यांमार के पांच नागरिक है। अथक प्रयासों के बाद कहीं से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने के बाद हमे आखिर में इस मामले को लेकर मीडिया का सहारा लेना पड़ा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:01 AM
खुद को भारतीय साबित करने में लगे 35 साल

बाड़मेर। राजस्थान सरकार की अनदेखी के कारण सीमांत बाड़मेर जिले के बाण्डासर निवासी मेगा खान 35 साल के लम्बे सफर के बाद अपने को भारतीय साबित करने के बावजूद जमीन पाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है। जिले की शिव उपखण्ड मजिस्ट्रेट अदालत ने छह महीने पहले करीब 35 साल बाद खान के जमीन मामले में उसकी जमीन लौटाने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार ने उस पर कोई अमल नहीं किया और वह दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1975 में राज्य सरकार ने पटवारी की एक रिपोर्ट 'खान पाकिस्तान चला गया है और वह वापस नहीं लौटेगा' पर उसकी जमीन अपने कब्जे में ले ली थी। इसके विरोध में खान ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें उसे खुद को भारतीय साबित करने में 35 साल लग गए, जबकि वह कभी पाकिस्तान नहीं गया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:01 AM
याहू और फेसबुक ने मिलाए हाथ

न्यूयार्क। इंटरनेट कंपनी याहू और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने पेटेंट से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझा लिए हैं और दोनों कंपनियों ने विज्ञापन और वितरण के क्षेत्र में भागीदारी के लिए एक रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस समझौते के तहत वे ‘ग्राहकों और विज्ञापनदाताओं को बेहतरीन मीडिया अनुभव प्रदान करने के लिए मिलकर काम करेंगी। गौरतलब है कि याहू ने मार्च में पेटेंट के दस मामलों के उल्लघन को लेकर फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, वहीं फेसबुक ने आरोप लगाया था कि याहू ने उसकी एक तकनीक पर उसके बौद्धिक संपदा अधिकार का अतिक्रमण किया है। गठबंधन बनाने की घोषणा करते हुए याहू के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोज लेविंसन ने कहा, ‘हम फेसबुक के साथ भागीदारी को लेकर उत्साहित हैं। मैं शेरिल (फेसबुक की मुख्य संचालन अधिकारी) और उनके दल का शुक्रगुजार हूं, जो इस बहुअयामी समझौते को तैयार करने के लिए मेरे दल के साथ काम किया।’ कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया फेसबुक की ओर से दी गई। शेरिल सैंडबर्ग ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम लोगों ने इस विवाद को सकारात्मक ढंग से सुलझा लिया है। मैं रॉस और याहू के लोगों के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:01 AM
विवाहिता से बलात्कार करने वाला जेल गया

सिवनी (मप्र)। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम छिडिया पलारी में कल एक युवक द्वारा घर में अकेली पाकर एक विवाहित महिला के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। लखनवाडा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक एन. एल. धुर्वे ने बताया कि मुख्यालय से लगे ग्राम छिडिया पलारी निवासी रामप्रसाद सोनकर की 22 वर्षीया विवाहिता पत्नी को घर में अकेली पाकर उपनगरीय क्षेत्र डुंडा सिवनी निवासी 24 वर्षीय युवक उदय साहू ने डरा धमकाकर बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल ही उदय साहू को डुंडासिवनी से गिरफ्तार किया और आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर उसे हरिजन कल्याण थाना को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:02 AM
पीपली मामले में डॉक्टरों को अग्रिम जमानत

कटक। उड़ीसा उच्च न्यायालय ने पीपली की उस दलित लड़की के इलाज में लापरवाही के आरोपी दो डॉक्टरों को अग्रिम जमानत दे दी जिसकी पिछले साल नवंबर में बलात्कार के बाद गत माह यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति एस. सी. परीजा ने कल यहां स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज के सुपरिन्टेन्डेन्ट डी. एन. मोहारना और भुवनेश्वर के कैपिटॅल हॉस्पिटल के मिलन मित्रा को जमानत दे दी। मोहारना और मित्रा को अग्रिम जमानत देते हुए उच्च न्यायालय ने उन्हें पीपली की अदालत में आत्मसमर्पण करने और नियमित जमानत लेने का आदेश भी दिया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:02 AM
हिरासत में व्यक्ति की मौत : पुलिस अधिकारी निलंबित

गुवाहाटी। असम के कछार जिले के कल्लैन में चार जुलाई को हुए दो समुदायों के बीच संघर्ष के सिलसिले में गिरफ्तार 55 साल के एक व्यक्ति की बीती रात पुलिस की हिरासत में मौत हो गई, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। कछार के पुलिस अधीक्षक दिगन्त बोरा ने बताया कि अजीजुर रहमान को बीती रात ही पकड़ा गया था और कल्लैन पुलिस थाने ले जाया गया था। उसने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उसे डॉक्टरों ने सिल्चर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रैफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बोरा ने बताया कि रहमान को पकड़ने वाले दल की अगुवाई कर रहे आईपीएस परिवीक्षा अधिकारी वाई. टी. ग्यात्सो को निलंबित कर दिया गया है। रहमान के परिवार के सदस्यों ने कल्लैन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कल्लैन में और आसपास के इलाकों में हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित 12 घंटे के बराक घाटी बंद के दौरान दो समुदायों में टकराव होने से 22 लोग घायल हो गए थे और प्रशासन को अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाना पड़ा था। यह बंद, 29 जून को करीमगंज में कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ और उसके दूसरे पति पर हमला करने वालों की तलाशी के नाम पर कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:03 AM
मुखर्जी के इस्तीफे में जेना ने किया अपनी भूमिका से इन्कार

भुवनेश्वर। केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री श्रीकांत जेना ने उन आरोपों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी द्वारा भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) के अध्यक्ष पद से पिछली तारीख में इस्तीफा लिया गया है। जेना ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर कहा कि मुखर्जी के इस्तीफे में उनका कोई हाथ नहीं। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया था कि जेना के निर्देश पर ही मुखर्जी का इस्तीफा पिछली तिथि में लिया गया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:03 AM
राष्ट्रपति चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के रूख पर जगन निर्णय लेंगे

हैदराबाद। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आगामी 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पार्टी के रूख पर निर्णय लेने के लिए अध्यक्ष वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी को अधिकृत किया। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य के. रामाकृष्णा ने पत्रकारों से कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी और भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार पी. ए. संगमा दोनों ने हमसे संपर्क किया है और हमने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करके पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी को इस संबंध में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:04 AM
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कला सम्मान से स्मिता नागदेव सम्मानित

भोपाल। देश की प्रसिद्ध सितारवादिका स्मिता नागदेव को कल यहां एक कार्यक्रम में राज्य शासन के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर उनके नाम पर स्थापित कला सम्मान से विभूषित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग जरूरी है। इससे कार्यक्रमों को सम्बल मिलता है। इस अवसर पर बालक-बालिकाओं ने देश भक्ति गीत भारत मां तेरी जय-जय तथा बंगला गीत प्रस्तुत किया। संस्कृति मंत्री शर्मा ने प्रसिद्ध सितारवादिका नागदेव के शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश भदौरिया द्वारा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान को भी सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने डॉ. मुखर्जी के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि नागदेव एक श्रेष्ठ सितारवादिका हैं और उन्होंने देश-विदेश में ख्याति पाई है। नागदेव ने सितार वादन प्रस्तुत किया।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:04 AM
नम आंखों से आराधना को दी गई बिदाई

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पाढ़र अस्पताल में गत दिनों एक वर्ष की दो जुड़वां बच्चियों स्तुति और आराधना को शल्य क्रिया से अलग करने के बाद कल रात अंतिम सास लेने वाली आराधना को आज लोगों ने नम आंखों से बिदाई दी। आराधना की स्थिति बुधवार से बिगड़ने लगी थी और कल दिन में ज्यादा बिगड़ गई थी तथा देर शाम तक उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। आखिरकार रात्रि नौ बजकर 20 मिनट पर आराधना ने अंतिम सांस ली। उसके निधन की खबर से अस्पताल के कर्मचारियों के साथ ही वह सभी दुखी हो गए, जिन्होंने शल्यक्रिया के दौरान और बाद में आराधना और उसकी जुड़वां बहन स्तुति के स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की थी। आराधना का सुबह अंतिम संस्कार उसके गांव चूडिया में किया गया। उसकी अंतिम यात्रा में अस्पताल का स्टाफ, चूडिया ग्राम सहित आसपास के करीब 25 गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। आराधना का पार्थिव शरीर लेकर उसके परिजन जब गांव पहुंचे, तो उसके घर लोगों का तांता लग गया। अंतिम यात्रा के दौरान आराधना का समाज की परंपरा के अनुसार पूरा श्रृंगार किया गया। समाज की महिलाओं ने उसे सजाकर माहूर और सिंदूर लगाया और उसे लाल चुनरी उड़ाई। सामाजिक परंपरा के अनुसार उसके शव को पास के एक खेत में दफनाया गया। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने आराधना को नम आंखों से बिदाई दी। उल्लेखनीय है कि पिछली दो जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में इन बच्चियों का पहला जन्मदिन मनाया था। उसके कुछ ही दिन पहले पाढ़र अस्पताल में चिकित्सकों ने शल्यक्रिया कर इन दोनों जुड़वां बच्चियों को अलग किया था। मुख्यमंत्री ने इन बच्चियों की शल्यक्रिया एवं उपचार के लिए स्वेच्छानुदान मद से 20 लाख रुपए अस्पताल को दिए थे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:05 AM
टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई पर हमले के मामले में कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार

गुवाहाटी। आरटीआई कार्यकर्ता और टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई पर हमले के सिलसिले में कांग्रेस के एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, हमले में कथित तौर पर शामिल पांच अन्य की तलाश की जा रही है। इस बीच, इस घटना के विरोध में नलबाड़ी जिले में आहूत बंद के कारण आज इलाके में सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है। कांग्रेस पार्षद तपन बर्मन को कल रात गिरफ्तार किया गया जबकि गोगोई पर हमले में कथित तौर पर शामिल पांच अन्य लोगों की तलाश जारी है। यह हमला उस वक्त किया गया था जब गोगोई कल पुरनी गांव में बाढ से हुई क्षति का आकलन कर रहे थे। बांस की लाठी और तेजधार वाले हथियारों से किए गए हमले में गोगोई के चेहरे और कमर में चोट आई थी। हमले के बाद गोगोई किसी तरह नलबाड़ी सदर थाना पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि धरमपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कृषि मंत्री नीलमणि सेन डेका का इस घटना के पीछे हाथ है और उन पर हमले में मंत्री के समर्थक शामिल थे। गोगोई का नलबाड़ी स्वाहिद मुकुंद काकाती सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गोगोई ने पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक नलबाड़ी छोड़ने से इंकार कर दिया है। इस घटना के विरोध में आहूत नलबाड़ी जिला बंद का नलबाड़ी शहर में सामान्य जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है लेकिन जिले के अन्य इलाकों में प्रभाव नहीं है। जिला मुख्यालय शहर नलबाड़ी में दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान और बैंक तथा शैक्षणिक संस्थान बंद रहे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पर बंद का कोई असर नहीं था। गोगोई कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के भी महासचिव हैं। पुलिस ने बताया कि गोगोई ने आरोप लगाया कि रातुल अली, खलीलुर रहमान, भुवन डेका और राजू बर्मन उन पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने पहले ही कांग्रेस नेता और धरमापुर युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रातुल पटवारी और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने गोगोई के साथ पुरनी गए एक पत्रकार के दो कैमरे छीन लिए। केएमएसएस ने पुलिस की भूमिका की भी आलोचना की और उस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि अपराधियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने दावा किया कि गोगोई बगैर उन्हें सूचित किए गांव गए थे, जिसकी वजह से यह घटना हुई।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:11 AM
गांधीजी से जुड़ी सामग्री की होगी वतन वापसी

लंदन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मृति चिह्न अब जल्द ही वतन लौट आएंगे। दस जुलाई को नीलाम किए जाने से पहले नीलामीकर्ता सोदबी के साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय का समझौता होने के बाद कई सामग्रियां भारत को वापस की जाएगी, जिसमें महात्मा गांधी से जुड़ी हजारों सामग्रियां भी हैं। मंत्रालय द्वारा चुकाई गई रकम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह राशि चार से छह करोड़ रुपए के बीच होने का अनुमान है, क्योंकि सोदबी को इन संग्रहों से 500,000 और 700,000 पाउंड के बीच धन मिलने का अनुमान था। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि सोदबी के साथ करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं और अब इन सामग्रियों की बोली नहीं लगेगी। इसकी पुष्टि करते हुए सोदबी ने कहा है कि गांधी कलेनबाख संग्रह अब नीलामी की सामग्री से हटा लिया गया है। इसकी 10 जुलाई को सोदबी अंग्रेजी साहित्य, बच्चों की किताब और इलेस्ट्रेशन पर नीलामी होने वाली थी। संग्रह में कई ऐसे महत्वपूर्ण पत्र भी हैं, जिससे गांधी और वास्तुविद हर्मन कलेनबाख के बीच के विवादस्पद सम्बंधों पर प्रकाश पड़ता है। कलेनबाख दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी के सबसे घनिष्ठ सहयोगियों में से थे। देश लाए जाने के बाद इन संग्रहों को नई दिल्ली के राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखे जाने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:12 AM
5300 वर्ष पुरानी मंगोलियाई प्रतिमा के टूटे टुकड़ों को फिर से जोड़ा गया

बीजिंग। चीन के पुरातत्वविदों ने उत्तरी चीन में पवित्र अवशेषों के स्थल पर मिली 5300 वर्ष पुरानी मंगोलियाई प्रतिमा के टूटे टुकड़ों को फिर से जोड़ दिया है। सामाजिक विज्ञान अकादमी ने आज घोषणा की उत्तरी चीन के चीफेंग शहर में आहोन बेनर में शिलोंगगोउ अवशेष स्थल पर यह खंडित प्रतिमा मई में मिली थी। विशेषज्ञों ने 30 जून को मलबे की खुदाई शुरू की थी और कल प्रतिमा को जोड़ने का काम पूरा किया गया। आंतरिक मंगोलिया की पुरातत्वों के पहले दल के प्रमुख लियू गुओशियांग ने शिन्हुआ संवाद समिति को यह जानकारी दी। दुरूस्त की गयी प्रतिमा की उंचाई 55 सेमी है। प्रतिमा की बड़ी एवं डरावनी आंखें और चेहरे पर स्पष्ट भाव हैं। इस प्रतिमा के 65 टुकड़े मिले थे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:12 AM
भाकपा और आरएसपी राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में भाग नहीं लेगी

लुधियाना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और रिवोल्युशनरी सोशसलिस्ट पार्टी (आरएसपी) ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान में गैर हाजिर रहने का फैसला किया है क्योंकि कांग्रेस की अगुवाई वाली सपं्रग द्वितीय सरकार की आर्थिक नीतियां कथित रूप से जनविरोधी हैं। भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने कहा कि भाकपा और आरएसपी दोनों ही मतदान नहीं करेंगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया, ‘आर्थिक नीतियों के लेखक प्रणव मुखर्जी थे। अमीर और गरीब की गहरी खाई वित्त मंत्री के रूप में मुखर्जी की देन है।’ उन्होंने दावा किया, ‘इसके अलावा, खुदरा और बैंकिंग क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देना केवल बहुराष्ट्रीय कोरपोरेशनों और कोरपोरेट क्षेत्र को लाभान्वित करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।’ उन्होंने कहा, ‘इस वित्त मंत्री के एजेंडें में गरीब आदमी कहीं नहीं था। आर्थिक वृद्धि की गति धीमी हो गयी है और गरीब पूरी तरह हाशिये पर पहुंच गया है।’ छत्तीसगढ़ में हाल ही 19 नक्सलियों की कथित हत्या की पी चिदम्बरम द्वारा जांच का आदेश दिये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए रेड्डी ने मांग की कि जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश करें।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:13 AM
कैब ने डिंडा को ‘वर्ष का सर्वश्रष्ठ खिलाड़ी’ चुना

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने पिछले सत्र में 67 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को आज ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ और ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ चुना । डिंडा को पूर्व कप्तान और आल राउंडर लक्ष्मी रत्न शुक्ला के साथ 22 जुलाई को होने वाले सालाना कार्यक्रम में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा । इस कार्यक्रम में महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी मुख्य अतिथि होंगे । इन दोनों ने बंगाल को घरेलू एक दिवसीय मैचों की विजय हजारे ट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी ।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:13 AM
राजेंद्र प्रसाद के पत्रों का विशाल संग्रह तैयार : मुख्यमंत्री को समर्पित

पटना। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के 1934 से 1963 के बीच लिखे गये पत्रों और उनके द्वारा जारी परिपत्रों का 21 खंड का विशाल संग्रह तैयार किया गया है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद विचार संस्थान, पटना ने देश के प्रथम राष्ट्रपति के पत्र और उनके द्वारा जारी परिपत्रों का एक विशाल संकलन तैयार किया है जिसे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेंट किया गया। संस्थान के स्व वाल्मीकि चौधरी द्वारा तैयार 21 खंड के इस संग्रह को महासचिव के.डी. चौधरी ने मुख्यमंत्री को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने 21 खंड की पुस्तक को एक सराहनीय प्रयास बताया और ऐतिहासिक दस्तावेज करार दिया। बिहार के सीवान जिले में जन्मे डा राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:14 AM
प्रणव दो पदों से इस्तीफा दे चुके हैं: अधिकारी

कोलकाता। राष्ट्रपति पर के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार पी.ए. संगमा के दावे से उलट आज आधिकारिक तौर पर कहा गया कि प्रणव मुखर्जी रवींद्र भारती सोसाइटी के अध्यक्ष और वीभूमि के एक इंजीनियरिंग संस्थान के उपाध्यक्ष पद से से से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। सोसाइटी के सचिव नव कुमार सिल ने यहां पीटीआई से कहा, ‘प्रणव मुखर्जी ने गत 20 जून को ही त्यागपत्र दे दिया था और हमने उसे तत्काल ही स्वीकार कर लिया।’ उधर, वीरभूमि के संस्थान के सचिव रामचंद्र डोम ने कहा कि प्रणव ने 2004 में ही इस्तीफा दे दिया था। रवींद्र सोसाइटी और इस संस्थान का स्पष्टीकरण राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी ए संगमा की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद आया है। संगमा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद भी इन पदों पर आसीन हैं। वर्ष 1947 में स्थापित रवींद्र भारती सोसाइटी रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृति में नृत्य, नाटक और संगीत संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:15 AM
नगर निकाय चुनाव में मिली शानदार जीत से भाजपा गदगद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17293&stc=1&d=1341710106

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से पस्त भाजपा के लिए त्रिस्तरीय नगरीय चुनाव में मिली शानदार सफलता संजीवनी लेकर आई है और वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इसकी उम्मीदें लहलहा उठी हैं। नगर निगम चुनाव में अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन से निहाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बावजूद हमने नगर निकाय चुनाव को पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ने का फैसला किया और कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की सामूहिक मेहनत और जनता के अभूतपूर्व समर्थन से हमें शानदार कामयाबी मिली। ै उन्होंने कहा , कांग्रेस तो सीधे चुनाव में लड़कर बुरी तरह परास्त हुई है, जबकि सपा और बसपा भी निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देकर छद्म रूप से मैदान में उतरी और पराजित हुई। वाजपेयी ने कहा, निकाय चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता और सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं ने 'मैं' से ऊपर उठकर 'हम' के रूप में काम किया और पार्टी की जीत उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों से यह साफ हो गया है कि तीन माह पहले जनता पर दिखा समाजवादी पार्टी का जादू भी बिखर गया है और जनता ने उसकी मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति को नकार कर भाजपा का हाथ पकड़ लिया है। नगर निकाय चुनाव परिणामों को लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए एक शुभ और सकारात्मक संकेत बताते हुए वाजपेयी ने कहा, लोकसभा चुनाव जनपदवार रणनीति बना कर लड़े जायेंगे और केन्द्र में भाजपानीत राजग को सत्तारूढ़ करने में उत्तर प्रदेश भाजपा महत्वपूर्ण योगदान करेगी। उनके साथ मौजूद लखनऊ नगर निगम के मेयर पद दुबारा जीत दर्ज करने वाले डॉ. दिनेश शर्मा ने नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ में केवल 34 प्रतिशत मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर बल देते हुए कहा कि विधानसभा, लोकसभा तथा स्थानीय निकाय के चुनाव एक ही मतदाता सूची से होने चाहिए। शर्मा ने नगर निकाय में पार्टी को मिली कामयाबी को 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव का ‘ट्रेलर‘ बताते हुए भरोसा जताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगी। नगर निकाय चुनाव में प्रदेश की 12 नगर निगमों के मेयर पद पर सात में जीत और तीन में बढत दर्ज करके भाजपा अभूतपूर्व जीत की ओर बढी है, जबकि इलाहाबाद नगर निगम में बसपा समर्थित तथा बरेली में सपा समर्थित उम्मीदवार की जीत हुई है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:16 AM
सीरिया की सीमा पर लेबनान में रॉकेट हमले में दो लड़कियों की मौत : सुरक्षा सूत्र

त्रिपोली (लेबनान)। लेबनान के चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सीरिया की सीमा से दागे गए रॉकेट की चपेट में आकर और अन्य हमलों का शिकार होकर उत्तरी लेबनान में आज दो लड़कियों की मौत हो गई। इन घटनाओं में 10 लोग घायल हो गए। इस बीच सीरिया के टीवी चैनल का कहना है कि लेबनान से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया, ‘सुबह सीरिया की सीमा से दागा हुआ रॉकेट वादी खालीद इलाके में 19 वर्षीय नादिया अल-क्वाइची के घर पर गिरा जिसमें उसकी मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि गोलाबारी और गोलीबारी में पांच लोग घायल भी हुए हैं। अक्कार प्रांत में एक अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में अपने अभिभावकों के साथ सीरिया से भागकर आयी आठ वर्षीय बच्ची के तंबू में विस्फोट होने के कारण उसकी मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:16 AM
पोलियो उन्मूलन अभियान से जुड़े शाहिद अफरीदी

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अधिकारियों और यूनीसेफ ने आदिवासी इलाकों में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए आज स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को इस मुहिम में शामिल किया। तालिबान ने वजीरीस्तान क्षेत्र में पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसलिये यह अभियान शुरू किया जा रहा है। अफरीदी अफगानिस्तान की सीमा क्षेत्र के पश्तून परिवार में जन्मे हैं। वह इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए इस पोलियो अभियान से जुड़े हैं। उन्होंने यहां पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरूआत के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा करते हुए कहा कि यह बीमारी हमें हरा नहीं सकती और हम इसे खत्म करके ही छोड़ेंगे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:16 AM
सरकार अमेरिकी झूठा दावा कानून के आधार पर कानून बनाने में जुटी है

हैदराबाद। सरकार अमेरिका के कानून के तर्ज पर ‘झूठा दावा कानून’ बनाने में जुटी हुई है जिससे नागरिक सार्वजनिक परियोजनाओं पर काम कर रहे उन ठेकेदारों पर मुकदमा चला सकेंगे जो दाम पर ऊंचा लगाते हैं लेकिन घटिया सेवाएं प्रदान करते हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग की सिफारिश पर सरकार यह कदम उठाने जा रही है। मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार ने आज यहां कहा, ‘हमने नागरिकों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करने में सक्षम बनाने के लक्ष्य से झूठा दावा कानून बनाए जाने की सिफारिश की है।’ इसके तहत कोई भी उस किसी भी ठेकेदार को दंडित करने या उससे धनराशि की वापसी की मांग कर सकता है जो सरकार से अतिरिक्त धन वसूलता है लेकिन अनुबंध शर्त से कहीं घटिया वस्तु या सेवाएं प्रदान करता है। कुमार ने ‘विजिलेंस स्टडी सर्किल’ की नौवीं वर्षगांठ पर अपने संबोधन में कहा, ‘सरकार इस दिशा में काम कर रही है।’ उन्होंने कहा कि अब देश में लंबे समय से लंबित कई शासन सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बड़ा आशावादी हूं कि इन महत्वपूर्ण सुधारों को जब लागू किया जाएगा तब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के आयाम में आमूल चूल बदलाव आएगा और शासन में सुधार होगा।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:17 AM
डॉक्टर कानून में संशोधन को लेकर बुखारी से मिले उप्र के बीयूएमएस-बीएएमएस चिकित्सक

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बीयूएमएस और बीएएमएस चिकित्सकों के एक शिष्टमंडल ने राज्य के औषधि अधिनियम में मांग में मदद के लिए आज दिल्ली में जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से मुलाकात की। करीब 25 चिकित्सकों के इस शिष्टमंडल ने आज शाम जामा मस्जिद जाकर बुखारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बुखारी ने बताया, ‘बीयूएमएस और बीएएमएस चिकित्सक अपनी मांग को लेकर हमारी मदद मांगने आए थे। मैंने उनकी बात सुनी और फिर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (अहमद हसन) से बात की। कोशिश होनी चाहिए उनकी समस्या को जल्द से जल्द से दूर किया जाए।’ उत्तर प्रदेश में बीयूएमएस और बीएएमएस चिकित्सक ‘उप्र भारतीय औषधि-1939’ की धारा 39 में संशोधन की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि इस संशोधन के बाद वे आयुर्वेद और यूनानी के साथ ही वे आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के जरिए अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:17 AM
प्रणव खेमे का पलटवार : संगमा ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के महौल को दूषित किया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के खेमे ने आज विपक्ष समर्थित उम्मीदवार पी. ए. संगमा पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार को दूषित किया जा रहा है। मुखर्जी के अधिकृत प्रतिनिधि और संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा, ‘इससे यही साबित होता है कि देश के शीर्ष पद के लिए प्रचार दूषित हो रहा है।’ बंसल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के एक बार शुरू हो जाने के बाद इस प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता। मुखर्जी अपने प्रचार की मर्यादा को बनाए रखने के लिए दृढ हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने मुखर्जी की उम्मीदवारी के खिलाफ गलत आरोप लगाने के लिए संगमा खेमे की आलोचना करते हुए कहा कि हमें पता है कि वे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ये कार्रवाई गलत है और कानूनन नहीं टिकने वाली है। संगमा खेमे ने आज संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के खिलाफ लाभ के दो और पदों पर अभी तक बने रहने के नए आरोप लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी के सिलसिले में जताई गई आपत्तियों की फिर से जांच के लिए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:18 AM
रेनो भारत पर अब देगी ज्यादा ध्यान

कोलकाता। फ्रांस की वाहन विनिर्माता रेनो ने कहा है कि अब वह भारत पर ज्यादा ध्यान देगी क्योंकि यह देश 2020 तक दुनिया के तीन सबसे बड़े कार विनिर्माता देशों में स्थान बना चुका होगा। रेनो इंडिया के उपाध्यक्ष (सम्पर्क) राजीव मित्रा ने कहा, ‘अब ब्राजील और रूस के साथ-साथ भारत पर हमारा ध्यान होगा।’ वह यहां रेनो के एसयूवी वाहन ‘डस्टर’ को बाजार में पेश करने के लिए आयोजित विशेष समारोह में भाग लेने आए थे। मित्रा ने कहा कि आज रेनो की 50 प्रतिशत बिक्री यूरोप के बाहर के बाजारों में है। कंपनी ने एक साल के अंदर चार नए माडल पेश किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनी चेन्नई में इंजन और कल पुर्जों के अनुसंधान एवं विकास के जरिए भारत में रेनो की कारों में स्थानीय कल पुजो’ का समावेश बढाएगी। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2012 तक उसके सेल्स सेंटरों की संख्या 80 शहरों में कुल 100 तक हो जाएगी। इस समय इसके 50 बिक्री केंद्र हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:18 AM
अभिलाषा गुप्ता बनी इलाहाबाद की सबसे युवा मेयर

इलाहाबाद। बहुजन समाज पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता आज इलाहाबाद की मेयर चुन ली गई। गुप्ता इलाहाबाद की अब तक की सबसे युवा मेयर होंगी। 37 वर्षीय गुप्ता ने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी भाजपा की कमला सिंह को 20,000 से ज्यादा मतों के भारी अंतर के साथ हराया। मेयर पद के लिए कुल 29 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं। इलाहाबाद शहर का मेयर पद महिलाओं के लिए आरक्षित था। इससे पहले कांग्रेस के चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह शहर के मेयर थे। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बसपा से जुड़ा कोई उम्मीदवार शहर का मेयर बना हो। गुप्ता के पति नंदी पिछली मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। बसपा ने निकाय चुनावों में शामिल न होने का फैसला किया है। इस वजह से उसके आधिकारिक उम्मीदवार मैदान में नहीं है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:18 AM
संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था करेगी इसरायल में यहूदी बस्तियों की जांच

जिनिवा। संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था ने इसरायल के कब्जे वाले फलस्तीन की यहूदी बस्तियों की जांच करने के लिए एक पैनल का गठन किया है । संयुक्त राष्ट्र के इस कदम से इसरायल का गुस्सा भड़कने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् के 47 सदस्यों ने मार्च में ही फैसला किया था कि वे इसरायल अधिकृत फलस्तीन की यहूदी बस्तियों की जांच कराएंगे। परिषद् के इस फैसले के बाद इस्राइल ने उससे अपना संपर्क तोड़ लिया। परिषद् ने इस जांच के लिए कल ही तीन स्वतंत्र विशेषज्ञों को नियुक्त किया है, तीनों महिला हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् के इस पैनल की अध्यक्षता फ्रांस की क्रिस्टीन शैनेट करेंगी। इसमें शामिल दो अन्य सदस्य बोत्सवाना की यूनिटी दाउ और पाकिस्तान की अस्मा जहांगीर हैं।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:19 AM
तोक्यो पहुंचे कृष्णा

तोक्यो। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा आज यहां पहुंचे। वे अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस सम्मेलन के दौरान भारत इस तथ्य को रेखांकित करेगा कि अफगानिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पर्याप्त मदद के बिना प्रतिरोध करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निरंतर मदद जरूरी है। भारत दिल्ली निवेश शिखर सम्मेलन के प्रमुख सुझावों को भी यहां रखेगा। तोक्यो सम्मेलन कल होगा जिसमें लगभग 70 देश व अंतर्राष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं। भारत यह भी कहेगा कि अफगानिस्तान को एक अच्छा देश बनाने के लिए वहां सुशासन वाला देश बनाना जरूरी है, लेकिन सुशासन के लिए ऐसी मजबूत सरकार की जरूरत होती है, जिसका अपने देश की सीमाओं के अंदर पूरा नियंत्रण हो।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:19 AM
उप्र निकाय चुनाव : महापौर चुनाव में लहराया भगवा परचम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज बाजी मारते हुए 12 में से सात नगर निगमों के अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया तथा तीन सीटों पर मजबूत बढ़त बना ली। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश में चार चरणों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना में नगर निगमों में भाजपा का वर्चस्व रहा और महापौर के 12 में से सात पर उसके प्रत्याशियों ने फतह हासिल की, जबकि चार सीटों पर उसके उम्मीदवार मजबूत बढत बनाये हुए हैं। अंतिम समाचार मिलने तक कई स्थानों पर मतगणना जारी थी और पूर्ण परिणाम देर रात तक आने की सम्भावना है। सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद में भाजपा की वीना अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीस पार्टी के हुमायूं कदीर को 70 हजार 111 मतों से हराया। गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी सत्या पांडे ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सुरहिता करीम को 33 हजार 156 मतों से परास्त किया। सूत्रों ने बताया कि अलीगढ में भी भाजपा की प्रत्याशी शकुंतला भारती ने बसपा समर्थित अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रजिया खान को 41 हजार 834 मतों से पराजित किया। इसके अलावा झांसी में भाजपा की किरन वर्मा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निर्मला बिलहारिया को 25 हजार 669 मतों से पराजित किया। भाजपा के गढ कहे जाने वाले लखनउ में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार का गम भगवा दल के प्रत्याशी दिनेश शर्मा की जीत ने कुछ कम किया। शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नीरज बोरा को करीब एक लाख 13 हजार मतों के भारी अंतर से पराजित किया। सूत्रों ने बताया कि आगरा में भाजपा के इंद्रजीत आर्य ने बसपा समर्थित अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करतार सिंह भारती को 12 हजार 64 वोटों से शिकस्त दी। मेरठ में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने सपा समर्थित अपने निकटतम प्रत्याशी रफीक अंसारी को करीब 70 हजार मतों से हराया। सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद, वाराणसी तथा कानपुर नगर निगमों में भाजपा प्रत्याशी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि भाजपा को बरेली में पराजय का सामना करना पड़ा। वहां के मेयर पद पर सपा समर्थित प्रत्याशी आई. एस. तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गुलशन आनंद को 47 हजार 128 मतों से हराया। वर्ष 2007 में हुए पिछले नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बरेली, इलाहाबाद, झांसी तथा मुरादाबाद छोड़कर बाकी आठ नगर निगमों के महापौर पद पर कब्जा किया था। इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने निकाय चुनावों में पार्टी की जीत को कार्यकर्ताओं तथा नेताओं के संयुक्त प्रयास का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि इन चुनाव में भाजपा मैं के बजाय हम के रूप में मैदान में उतरी थी, जिसका सुखद परिणाम उसे प्राप्त हुआ। बाजपेयी ने कहा कि इस चुनाव के माध्यम से भाजपा को संजीवनी प्राप्त हुई है। इससे कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। हम अपने चुनाव निशान के साथ जनता की अदालत में गये थे और उसने हमें स्वीकार किया। गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा तथा कांग्रेस ने अपने पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ा था जबकि बसपा और सत्तारूढ सपा ने अपने उम्मीदवार खड़े करने के बजाय निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दिया था।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:20 AM
कांग्रेस ने कर्नाटक में ताजा चुनाव कराने की मांग की

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने के फैसले को लेकर कांग्रेस ने आज भाजपा पर निशाना साधा और राज्य में ताजा चुनाव कराने की मांग की । कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद ने कहा कि नया मुख्यमंत्री कर्नाटक के लिए कोई समाधान नहीं है । राज्य के लिए एक मात्र समाधान है कि विधानसभा को भंग किया जाये और चुनाव कराया जाये क्योंकि भाजपा शासित इस राज्य में शासन लगातार पंगु बना हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब से गौड़ा सरकार सत्ता में आई है, कुछ भी आगे नहीं बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 129 तालुका भयंकर सूखे की चपेट में हैं और राज्य सरकार ने आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही यह सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भी विफल है। भाजपा आलाकमान ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटा कर उनकी जगह पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के करीबी जगदीश शेट्टर को आसीन करने का फैसला किया है। भाजपा कोर समूह की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया । कर्नाटक में भाजपा के पिछले चार साल के शासन में शेट्टर तीसरे मुख्यमंत्री होंगे।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:20 AM
येदियुरप्पा के दबाव के आगे झुका भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व
गौड़ा की जगह शेट्टर होंगे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। बी. एस. येदियुरप्पा के दबाव के आगे झुकते हुए भाजपा आला कमान ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा की जगह जगदीश शेट्टर को यह पद सौंपने का फैसला किया। भाजपा की कोर ग्रुप की आज हुई बैठक में येदियुरप्पा की पसंद पर उनके नजदीकी शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय हुआ। इस निर्णय के बाद गौड़ा ने यहां पंहुचने पर कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि केन्द्रीय नेतृत्व का कोई भी निर्णय मुझे मान्य होगा। गौड़ा को पिछले साल येदियुरप्पा की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था। राज्य में भाजपा के 2008 में सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री पद पर यह तीसरा परिवर्तन होगा। सूत्रों ने बताया कि शेट्टर को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री घोषित करने के बाद वरिष्ठ पार्टी नेता अरूण जेटली और राजनाथ सिंह के पर्यवेक्षक के रूप में बेंगलूरू जाने की संभावना है। बताया जाता है कि शेट्टर 16 जुलाई से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पद संभाल लेंगे। पहले कहा गया था कि 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद राज्य में मुख्यमंत्री को बदला जाएगा। येदियुरप्पा के समर्थन में भाजपा के आधे से भी अधिक विधायकों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया था । ये लोग चाहते थे कि येदियुरप्पा फिर से सत्तासीन हों, लेकिन जब पार्टी नेतृत्व ने इससे इंकार किया, तो येदियुरप्पा ने लिंगायत समुदाय के एक अन्य नेता शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की, जिसे आलाकमान ने मान लिया। उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के भाजपा के फैसले के बाद दिल्ली पहुंचने पर गौड़ा ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान का कोई भी फैसला मानने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘... निर्णय में और विलंब नहीं होना चाहिए। तुरंत फैसला होना चाहिए। राज्य के 123 तालुका सूखे की चपेट में हैं और जनता में यह भावना नहीं जानी चाहिए कि राजनीतिक अस्थिरता के चलते सरकार अपना कर्तव्य पूरा नहीं कर पा रही है।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:21 AM
प्रणव को माकपा का समर्थन बिल्कुल सही : बुद्धदेव

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज कहा कि उनकी पार्टी का संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने का फैसला मौजूदा राजनीतिक स्थिति की पृष्ठभूमि में बिल्कुल सही है। भट्टाचार्य ने दमदम में एक पार्टी सम्मेलन में कहा, ‘संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए हमारी पार्टी का समर्थन कोई नयी बात नहीं है। अतीत में जब व्यापक राजनीतिक हित में इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार वी वी गिरि के पक्ष हमारा समर्थन चाहा था, तब हमने उनकी नीतियों से गंभीर मतभेद के बाद भी ऐसा किया था।’ उन्होंने इसी के साथ यह भी कहा कि मुखर्जी की उम्मीदवारी को माकपा के समर्थन का यह मतलब नहीं है कि कांग्रेस की आर्थिक नीति और अन्य नीतियों के खिलाफ उसकी लड़ाई रूक जाएगी। भट्टाचार्य ने कहा कि पी ए संगमा की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को भाजपा का समर्थन राजनीतिक खतरा का मामला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव मुद्दे ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव पैदा कर दिया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:21 AM
विधायक पति के खिलाफ कसा कानून का शिकंजा

पूर्णिया। पूर्णिया जिले के रुपौली की विधायक बीमा भारती के आपराधिक छवि वाले पति अवधेश मंडल के खिलाफ पुलिस और अदालत ने शिकंजा कस दिया है। अवधेश मंडल पर अपनी पत्नी जदयू विधायक बीमा भारती को प्रताड़ित करने सहित पूर्णिया और मधेपुरा जिले में 18 से अधिक आपराधिक कांड दर्ज हैं। पुलिस ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कर मंडल की जमानत रद्द करने की अर्जी दी है। मंडल पूर्णिया से एकमात्र आरोपी हैं जिनके खिलाफ पुलिस उच्च न्यायालय में गयी है। पुलिस अधीक्षक अमित लोढा ने बताया कि मंडल के सहयोगी छोटा अवधेश मंडल उर्फ छोटा अवधा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कर मंडल की जमानत रद्द करने की अर्जी दी है। अपर लोक अभियोजक मायाकांत मिश्र ने बताया कि बीते दिनों पूर्णिया की स्थानीय अदालत ने मंडल की जमानत याचिका भी रद्द कर दी है। अनुसंधान के क्रम में मंडल के खिलाफ काफी ठोस सबूत जमा किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक को प्रताड़ित किये जाने के मामले में पुलिस ने बीते सात जून को मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह अभी पूर्णिया केंद्रीय जेल में बंद है। भारती ने एक जून को अपने पति और उनके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लोढा ने बताया कि पूर्णिया पुलिस ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मंडल की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया है। अवधेश मंडल के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गयी है। छोटा अवधा अवधेश मंडल द्वारा दूसरा विवाह किये जाने और बीमा भारती को प्रताड़ित किये जाने के मामले में एक गवाह है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:23 AM
जया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई 10 जुलाई तक स्थगित

बेंगलूरू। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई 10 जुलाई के लिए स्थगित कर दी गई है। मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के समक्ष विशेष सहायक अभियोजक संदेश चौटा ने कहा कि विशेष सरकारी अभियोजक बी वी आचार्य अस्वस्थ हैं और ऐसे में नौ जुलाई तक का समय चाहिए। इस मामले की एक अन्य आरोपी शशिकला के वकील सी मणिशंकर और वरिष्ठ वकील बी कुमार ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उस दिन उन्हें चेन्नई की अदालत में काम है और ऐसे में 11 अथवा 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की जानी चाहिए। इस पर चौटा ने कहा कि 11 अथवा 12 जुलाई को राज्य बार काउंसिल की हड़ताल होने के कारण सुनवाई संभव नहीं है। फिर दोनों पक्षों की सहमति से अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:23 AM
स्कूल परिसर में मेला लगने से छात्राएं पढ़ाई से वंचित

टीकमगढ़ (मप्र)। एक ओर मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिये स्कूल चलो जैसा अभियान छेड़ रही है वहीं दूसरी ओर टीकमगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा स्कूल प्रांगण में मेला लगा दिया गया है, जिससे स्कूल खुलने के बावजूद छात्राएं पढ़ने नहीं जा पा रही हैं। जिला प्रशासन ने नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिसमें प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंड्री तक की कक्षायें लगती हैं, के परिसर में पिछले 14 जून को 20 दिन के लिये मेला लगाने की अनुमति दी थी, लेकिन यह अवधि बीत जाने के बावजूद मेला बदस्तूर जारी है और छात्रायें स्कूल नहीं जा पा रहीं हैं। यद्यपि स्कूल में मेला शाम छह बजे शुरू होता है, लेकिन परिसर में लगे झूलों तथा दुकानों के चलते लड़के वहां बैठे रहते हैं तथा वे आने जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। स्कूल के प्राचार्य सी. एल. कुमार ने बताया कि उन्होंने स्कूल परिसर में मेला लगाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था, लेकिन जिला प्रशासन ने टीकमगढ़ नगर पालिका को 14 जून से 20 दिन के लिए मेला लगाने की अनुमति दे दी। उन्होने कहा कि यह अवधि तीन जुलाई को समाप्त हो गई है, लेकिन इसके बावजूद मेला जारी है, जिससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर पन्नालाल सोलंकी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह एक गंभीर मामला है और मेला वहां से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:24 AM
वाहन ने मुफ्ती के भतीजे को कुचला

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज एक तेज रफ्तार वाहन ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के भतीजे पीर रफीक अहमद को कुचल दिया। अहमद एक ‘दरवेश’ थे। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीनगर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मत्तन में 50 वर्षीय अहमद को एक वाहन ने कुचल दिया। पुलिस बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘पीर रफीक साहब घाटी के, विशेषकर दक्षिण कश्मीर के एक जाने-माने आध्यात्मिक व्यक्ति थे।’ पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐशमुकाम में उनका कफन-दफन किया गया। एक शोक सभा में पीडीपी नेताओं ने कहा कि रफीक साहब ने समाज के बेहतरी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनकी मौत से उपजे खालीपन को भरना मुश्किल होगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:24 AM
बलात्कार मामले में डीएनए परीक्षण पर स्पष्टीकरण मांगेगी

बेंगलूर। कर्नाटक पुलिस ने आज कहा कि अपनी चार साल की बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार फ्रांसीसी राजनयिक पास्कल मजूरियर पर डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट पर वह स्पष्टीकरण मांगेगी, क्योंकि यह अब भी बेनतीजा है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) टी सुनील कुमार ने यहां कहा कि इस मामले के जांच अधिकारी को पहले ही रिपोर्ट के बारे में स्पष्टीकरण मांगने को कहा गया है क्योंकि कुछ परीक्षण परिणाम जहां नकारात्मक हैं वहीं कुछ परीक्षण परिणाम सकारात्मक हैं। फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला रिपोर्ट बेनतीजा जान पड़ती है।’’ मजूरियर की पत्नी सुजा जोंस की वकील प्रमिला नेसारगी ने कहा, ‘यदि पुलिस चाहती है तो उसे स्पष्टीकरण के लिए एफएसएल को भेज सकती है लेकिन वास्तव में ऐसा जान पड़ता है जैसे पुलिस मामले की लीपापोती की प्रयास कर रही है। प्रथमदृष्टया सबूत बैपिस्ट अस्पताल में है जहां लड़की भर्ती करायी गयी है।’ नेसारगी ने आरोप लगाया कि जब मजूरियर को बोरिंग अस्पताल ले जाया गया तब उनकी उपस्थिति में आवश्यक सैंपल नहीं लिए गए। दूसरा पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद लड़की के कपड़े परीक्षण के लिए भेजे जबकि उस कपड़े को धो दिया गया था। सुजा जोंस की शिकायत पर ही फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास में चांसरी के उपप्रमुख मजूरियर को 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। केरल की रहने वाली सुजा ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने उनकी चार साल की बेटी का बलात्कार किया था। राजनयिक को गिरफ्तार किए जाने से पहले इस मुद्दे पर जनता में नाराजगी फैल गई थी। मजिस्ट्रेट की अदालत ने तीन जुलाई को मजूरियर की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी। मजूरियर के जमानत आवेदन पर एक त्वरित अदालत ने सुनवाई नौ जुलाई के लिए स्थगित कर दी है। इससे पहले पुलिस ने इस अनुरोध पर आपत्ति जताई थी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:24 AM
रामलीला मैदान कार्रवाई : अदालत के समक्ष पेश हुए 17 आरोपी

नई दिल्ली। कालेधन के खिलाफ गत वर्ष रामलीला मैदान में योगगुरु रामदेव के समर्थकों के खिलाफ मध्यरात्रि में हुई पुलिस कार्रवाई मामले मेंं आरोपित रामदेव के 11 समर्थकों में से 10 और दिल्ली पुलिस के छह कर्मी आज यहां की एक अदालत के समक्ष पेश हुए। इन सभी को पेश होने के लिए सम्मन जारी किये गए थे। आरोपित व्यक्ति मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अनिल कुमार के समक्ष पेश हुए। रामदेव के 11 समर्थकों में एक अदालत में पेश नहीं हो सका। सभी आरोपित व्यक्तियों को आरोपपत्र की प्रतियां और अन्य संबंधित दस्तावेज मुहैया कराये गए। मामले की अगली सुनवायी की तिथि 23 अगस्त तय की गई। दिल्ली पुलिस की ओर से दायर आरोपपत्र में आरोपी बनाये गए रामदेव समर्थकों में रवि नौडियाल, अरुण सिंह राणा, योगेंद्र आर्य, सर्वमित्र, प्रेम, सुरेंद्र सिंह, भगीरथ, हरिओम, रामनरेश, रवींद्र और एक अन्य शामिल है। आरोपित रामदेव समर्थकों के खिलाफ दंगा, हथियार इस्तेमाल करने, गैरकानूनी तरीके से सभा करने, पुलिसकर्मियों को अपना कर्तव्य निर्वहन से रोकने, उन्हें चोट पहुंचाने और हानि पहुंचाने के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति हानि निवारण कानून के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि वीडियो फुटेज में 11 लोगों को कानून अपने हाथ में लेते हुए देखा गया है। आरोपित छह पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक सुशील कुमार, हेड कान्स्टेबल विजेंद्र और कांस्टेबल रवि, दिनेश, तेजिंदर और कृष्ण शामिल हैं। इन सभी को अन्य का जीवन और निजी सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए दोषारोपित किया गया है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:25 AM
रांची ने धोनी का जन्मदिन मनाया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17294&stc=1&d=1341710735

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों और दोस्तों ने आज उनकी अनुपस्थिति में उनका जन्मदिन मनाया । वर्ष 1981 में जन्में धोनी का यह 32वां जन्मदिन है । उनके करीबी मित्र ने कहा कि धोनी अपनी पत्नी के साथ रांची से बाहर हैं । धोनी को शुभकामना देते हुए उनके क्लब के कोच चंचल भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘मैं हमेशा धोनी को कप थामे हुए देखना चाहता हूं । उनकी टीम भविष्य की सभी चैम्पियनशिप में और सभी प्रारूपों की श्रृंखलाओं में जीत दर्ज करे । ’’ उन्होंने कहा कि धोनी के माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने घर पर उनका जन्मदिन मनाया । धोनी हमेशा काया सैलून से बाल कटाते हैं, वहां भी केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया ।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 06:28 AM
आईपीएल छह भी खेलना चाहते हैं गांगुली

कोलकाता। चालीस पार की उम्र भले ही उन्हें उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल कर दे लेकिन सौरव गांगुली अभी भी आईपीएल के अगले सत्र में खेलने को लालायित हैं । कल अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहे गांगुली ने कहा ,‘मैं इस बारे में अगले सत्र में फैसला लूंगा । आईपीएल छह जब अगले साल शुरू होगा तो मेरी उम्र 40 बरस भी नहीं होगी ।’ उनसे पूछा गया था कि क्या वह अगले साल भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे । पुणे वारियर्स के कप्तान के तौर पर गांगुली पांचवें सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे । उन्होंने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘40 मेरे लिये एक आंकड़ा है । मेरे लिये जिंदगी सरल और सतत है । उम्र मायने नहीं रखती ।’ अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए भारत के सफलतम कप्तान ने कहा ,‘मैं भी इंसान हूं और गलतियां कर सकता हूं । आईपीएल में कई कप्तान नाकाम रहे हैं लेकिन सुर्खियां हमेशा सौरव गांगुली के नाम की ही बनती है ।’ एक क्रिकेटर के तौर पर अपने सबसे यादगार पल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका पूरा कैरियर संतोषजनक रहा है। उन्होंने कहा ,‘मैं अपने पूरे जीवन से खुश हूं। मेरी जिंदगी में कई अच्छी यादें जुड़ी हैं।’ उन्होंने पूर्व कोच ग्रेग चैपल के बारे में बात करने से इनकार कर दिया। चैपल को कोच बनाने में मदद करने के उनके फैसले का क्या उन्हें अफसोस है, यह पूछने पर उन्होंने कहा,‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं ग्रेग चैपल के बारे में बात नहीं करना चाहता।’ राहुल द्रविड़ पर लिखी एक किताब में उन पर निशाना साधने वाले चैपल के बयान से गांगुली खुश नहीं दिखे । चैपल ने ‘टाइमलेस स्टील’ किताब में लिखा है कि द्रविड़ की कप्तानी में टीम की कामयाबी से सभी खुश नहीं थे । कुछ ने उसके खिलाफ काम किया । चैपल ने किसी का नाम नहीं लिया पर कइयों का मानना है कि उन्होंने फिर गांगुली पर उंगली उठाई है। गांगुली ने कहा ,‘मैने उनकी टिप्पणी पढी । मुझे नहीं लगता कि इससे मेरे द्रविड़ के खिलाफ होने का संकेत मिलता है ।’ श्रीलंका के खिलाफ वनडे से बाहर रहने के सचिन तेंदुलकर के फैसले पर उन्होंने कहा ,‘वह सचिन है और ऐसा करने का उसे पूरा हक है । वह जब भी खेलता है, टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करता है । युवाओं के लिये यह अच्छा मौका है ।’

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:23 PM
ममता ने मनमोहन से कहा रासायनिक खाद सस्ती की जाए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने रासायनिक खादें सस्ता करने के उपाय करने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है। ममता ने उर्वरक मूल्य नीति की समीक्षा किए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि किसानों के हित की रक्षा के लिए खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों का दाम मुनासिब रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सिंह को पत्र लिख कर कहा है कि मुझे पूरा यकीन है कि सरकार किसानों के हित में खादों के दाम पर नियंत्रण के लिए और अधिक उपाय कर सकती है। उन्होंने कहा कि खास कर छोटे और सीमांत किसानों के हित में का सस्ता होना जरूरी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि पश्चिम बंगाल के 95 प्रतिशत किसान इसी श्रेणी में आते हैं। ममता ने प्रधानमंत्री का ध्यान पिछले दो साल से रासायनिक खादों के दामों में भारी वृद्धि की ओर दिलाया है। उन्होंने कहा है कि यूरिया को छोड़ दे तो बाकी उर्वरकों के दामों में 116 से 277 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने लिखा है कि पिछले छह माह में म्यूरिएट आफ पोटास (एमओपी) का भाव 50 प्रतिशत, सिंगल सुपर फासफेट (एसएसपी) 30 प्रतिशत और बोरोनेटेड एसएसपी का भाव 25 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस बात पर गौर करने को कहा है कि खादों के दाम बढ़ने से खेती की लागत बढ़ जाएगी और कृषिकार्य घाटे का सौदा बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि यूरिया को छोड़ बाकी उर्वरकों के दाम बढ़ने से इनका प्रयोग और अधिक संतुलित होगा।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:23 PM
कांग्रेस अपने फायदे के लिए कर रही है सीबीआई का दुरूपयोग : शिअद

जालंधर। सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का अपने फायदे के लिए दुरूपयोग करने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यहां कहा कि मायावती के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई संप्रग सरकार की निंदा से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी अल्पमत में आई केंद्र सरकार को बचाने तथा विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए सीबीआई को एक औजार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष तथा पंजाब के मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कल यहां बयान जारी कर कहा कि बसपा नेता मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज कर देना कांगे्रस के लिए एक सबक है। इससे यह भी साबित हो गया है कि पार्टी अपने फायदे के लिए किस तरह इसका दुरूपयोग कर रही है। सुखबीर ने कहा कि कांग्रेस ने सीबीआई को कांग्रेस ब्यूरो आफ इनवेस्टिगेशन बना दिया है। उनकी पार्टी पिछले एक दशक से भी अधिक समय से यह मांग करती आ रही है कि निर्वाचन आयोग की तरह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को भी स्वायत्त बनाया जाना चाहिए और केंद्र सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं होना चाहिए। इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करते हुए शिअद प्रमुख ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को कांग्रेस पर इस बात के लिए दबाब बनाना चाहिए कि सीबीआई को पूर्ण स्वायत्तता दी जाए।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:24 PM
उपचुनाव में मुख्यमंत्री के पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तल्खी बढ़ाते हुये भाजपा के विधायक प्रेम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा के खिलाफ मारपीट तथा सिर पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरी ओर कांग्रेस के नेता नवतेजपाल सिंह ने भी भाजपा विधायक के खिलाफ क्षेत्र में तनाव फैलाने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधमसिंहनगर जिले के पुलिस अधीक्षक नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि भाजपा विधायक राणा ने मुख्यमंत्री के पुत्र सौरभ बहुगुणा के खिलाफ मारपीट करने तथा जातिसूचक अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए सितारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राणा के खिलाफ स्थानीय निवासी नवतेजपाल सिंह ने भी आरोप लगाया है कि राणा क्षेत्र में कल चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी लोगों को कुछ भडकाऊ सीडी दिखा रहे थे, जिसका जब विरोध किया गया, तो राणा मारपीट पर उतर आए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पक्षों की कल रात ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:24 PM
ममता को बहुब्रांड खुदरा कारोबार में विदेशी हिस्सेदारी का फायदा समझाने की जरूरत

कोलकाता। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने यहां कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों की हिस्सारी का लाभ समझाया जाना चाहिए। बसु ने यहां भारत चैंबर आफ कामर्स के सदस्यों के साथ बैठक में कल कहा कि ममता समझदार हैं, पर खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का मामला बहुत जटिल है। यदि इसको उन्हें समझाया जाए, तो वह यह जान जाएंगी कि यह पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए हर तरह से लाभ का सौदा है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति का निर्णय ले लिख था, पर केंद्रीय सत्तारूढ गठबंधन संप्रग में शामिल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष के विरोध के बाद इसका अनुपालन स्थगित नहीं हो सका है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:26 PM
खेलरत्न के लिए द्रविड़, अर्जुन पुरस्कार के लिए युवराज का नाम भेजेगा बीसीसीआई

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से हाल ही संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड़ के नाम की बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है, जबकि युवराज सिंह का नामांकन अर्जुन पुरस्कार के लिए किया गया है। भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ और विश्व कप के मैन आफ द टूर्नामेंट युवराज के नाम अगले सप्ताह खेल मंत्रालय को भेजे जाएंगे। बीसीसीआई के मुख्य कायर्कारी अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि हम खेल रत्न के लिये राहुल द्रविड़ और अर्जुन पुरस्कार के लिए युवराज सिंह का नाम भेज रहे हैं। द्रविड़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे में 1996 में पदार्पण के बाद से कुल 23000 रन बनाए हैं। उन्हें यदि 1991-92 में स्थापित देश का सर्वोच्च खेल सम्मान दिया गया, तो वह सचिन तेंदुलकर (1997-98) और महेंद्र सिंह धोनी (2007-08) के बाद यह सम्मान पाने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक 20 खिलाड़ियों को यह सम्मान मिल चुका है। कैंसर से उबरने के बाद युवराज ने बेंगलूर स्थित राष्टñीय क्रिकेट अकादमी में नेट अभ्यास शुरू कर दिया है। युवराज ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा ,ह्यह्य यह सम्मान की बात है कि बीसीसीआई ने मेरे नाम की सिफारिश की है। दूसरी बार मेरा नाम भेजा गया है और उम्मीद है कि इस बार पुरस्कार मिल जाएगा। बीसीसीआई और खेल मंत्रालय के बीच अर्जुन पुरस्कार नामांकन की आखिरी तारीख को लेकर गलतफहमी पैदा हो गई थी। बीसीसीआई ने आरोप लगाया था कि उन्हें पहले की तरह नामांकन के बारे में सूचित नहीं किया गया था। खेल मंत्रालय ने इसका खंडन किया था। कुछ दिन पहले हालांकि खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुकुल चटर्जी ने बीसीसीआई को सूचित किया कि नामांकन की अवधि 20 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

Dark Saint Alaick
08-07-2012, 04:37 PM
पहले श्रावणी सोमवार के लिए हरिद्वार सजधज कर तैयार

देहरादून। तीर्थ नगरी हरिद्वार का चप्पा-चप्पा इस वर्ष के पहले श्रावणी सोमवार के अवसर पर लाखों की संख्या में पहुंचे शिवभक्त कांवरियों के लिए सजधज कर तैयार है। पूरे शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे शहर में पुलिस तथा सुरक्षाकर्मियों को अत्याधिक सतर्क कर दिया गया है। भिक्षा मांगने वाले छोटे-छोटे बच्चों की जानकारी खंगाली जा रही है। सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार श्रावण महीने में भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए लाखों की संख्या में कांवरिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न स्थानों पर स्थित भगवान शंकर के मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरी तीर्थ नगरी में इस समय पांच लाख से भी अधिक कांवरिए पहुंच चुके हैं। चारों तरफ ‘हर हर बम बम’ के नारे लगाते हुए कांवरियों को आते-जाते देखा जा सकता है। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जहां सादे वेश में पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया है, वहीं हर की पैड़ी, चंडीघाट, प्रेमनगर घाट सहित अन्य स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल की 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने बताया कि कांवरियों के हॉकी, डंडे, त्रिशूल तथा घातक हथियार सहित म्यूजिक सिस्टम लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है।
श्रावण महीने की शुरूआत गत चार जुलाई से हुई है तथा नौ जुलाई को पहला सोमवार है। मान्यताओं के अनुसार सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है और इस दिन लाखों की संख्या में कांवरियों द्वारा की जाने वाली पूजा पाठ तथा जलाभिषेक के लिए पुजारियों तथा पंडों की गद्दियां भी सजी हुई हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कांवरिए पहले गंगा किनारे पूजा पाठ करते हैं और इसके बाद ही वे अपनी-अपनी गगरी तथा कमंडल में गंगाजल लेकर अपने इष्ट भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक के लिये पद यात्रा करते हैं। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष तो बाहर से आने वाले कांवर श्रद्धालुओं की संख्या करीब अस्सी लाख पहुंच सकती है। कांवर यात्रा को देखते हुए पूरे हरिद्वार तथा ऋषिकेश इलाके को चार सुपर जोन, 18 जोन तथा 70 सेक्टर में बांटा गया है। इन सभी स्थानों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व मेुं पुलिस अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस बार पूरे मेला क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा के अवसर पर हरिद्वार तथा ऋषिकेश क्षेत्र में एक महीने के लिए अतिरिक्त सशस्त्र पुलिसकर्मी बाहर से बुलाए गए हैं। कांवड़ के दौरान ही पूरे क्षेत्र में एक महीने के लिए सावन मेले का भी आयोजन किया गया है। मेले को देखते हुए पूरे क्षेत्र में हजारों की संख्या में अस्थायी दुकानें बनाई गई हैं।
धार्मिक विश्लेषणों के आधार पर शुक्रवार की देर रात 11 बजकर 22 मिनट पर पंचक लगने के बावजूद पहले सावनी सोमवार को भारी भीड़ की संभावना है। इसकोे देखते हुये मेरठ-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को नियंत्रित किया गया है। हालांकि कांवरियों के लिए इस बार विशेष रूप से गंगनहर के किनारे विकसित नहर पट्टी का मार्ग तय किया गया है, ताकि अन्य लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। पंचक काल आगामी 11 जुलाई तक चलेगा। पंचक समाप्त होने के बाद कांविरयों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। सावन मेले के लिए अस्थायी रूप से दुकान लगाने वाले मिथिलेश सिंह ने बताया कि हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री गंगा जल लेकर प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव को जल अर्पित करने जाते हैं। उन यात्रियों के लिए मार्ग में जगह-जगह विश्राम करने के दौरान भोजन और अन्य जरूरतों के लिए दुकानें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर तो मुफ्त में भोजन की व्यवस्था की गई है। शिवभक्तों के लिए शिवचित्र वाले वस्त्र, घंटियां, प्लास्टिक के नाग तथा शिव की मूर्तियों के अतिरिक्त तरह-तरह की चमकीली झंडियों और श्रृंगार की वस्तुओं की भी अच्छी खासी बिक्री हो रही है। देश के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड से लाखों की संख्या में आए कांवरियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि पौड़ी जिले के तहत आने वाले नीलकंठ क्षेत्र में कांवरियों के लिए मार्गों की विशेष सफाई की गई है। कई स्थानों पर नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था के तहत डाक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:01 PM
बलात्कार के मामले में दो को दस-दस साल की सजा

गुना (मप्र)। एक स्थानीय अदालत ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने वाले दो लोगों को दस-दस साल के सश्रम कारावास एवं पांच-पांच हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन सूत्रों के अनुसार बजरंगगढ़ थानान्तर्गत 13 वर्षीय नाबालिग बालिका जब घर से शौच के लिए निकली थी, तभी आरोपी रामकिशन कुशवाह तथा सोनू उर्फ साहिल कुशवाह उसको जबरन मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। विशेष सत्र न्यायाधीश आर.बी. कुमार ने इस मामले में दोनों को दस-दस साल के सश्रम कारावास और पांच-पांच हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:01 PM
अत्यधिक सट्टेबाजी से खाद्य कीमतों में उतार चढाव

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के निकाय खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने कहा है कि वायदा एवं जिंस बाजारों में अत्यधिक सट्टेबाजी से खाद्य की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव हो रहा है, जिसका मानव जीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है। एफएओ के महानिदेशक जोस ग्राजियानो डी सिल्वा ने एक बयान में कहा कि हम एक चीज साफ कर लें, हम मूल्य तलाश संबंधी सट्टेबाजी और वायदा बाजार के सामान्य कामकाज की बात नहीं कर रहे। हम व्युत्पन्न कारोबार में अत्यधिक सट्टेबाजी की बात कर रहे हैं, जो कीमतों के भारी उतार चढ़ाव और उनकी गति को बढ़ा सकती है। पिछले सप्ताह खाद्य कीमतों के उतार चढ़ाव में वित्तीय सट्टेबाजी के उच्च स्तरीय बहस में डी सिल्वा ने कहा कि दुनिया को वित्तीय बाजारों में सट्टेबाजी तथा खाद्य मूल्यों के उतार चढ़ाव पर संभावित प्रभावों की ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खाद्य कीमतों में अत्यधिक उतार चढ़ाव, विशेषकर जिस गति से वे वर्ष 2007 के बाद से बढ़ रहे हैं, का पूरी दुनिया भर में गरीब लोगों और उपभोक्ताओं पर नकारात्मक असर हो रहा है। बहस में प्रमुख वक्ता डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लियोनेल फर्नांडिस रेयना ने बाजार में कारोबार पर अधिक साफ तस्वीर के लिए अधिक सूचना प्राप्ति की जरूरत पर बल दिया, ताकि कृषि जिंसों में सट्टेबाजी की भूमिका को बेहतर ढंग से समझा जा सके। फर्नांडिस ने कहा कि खाद्य कीमतों के उतार चढ़ाव का मानव जीवन पर गंभीर असर हो रहा है और उन्होंने खाद्य जिंसों को बिल्कुल वित्तीय प्रतिभूति या हुंडी इत्यादि न समझने की चेतावनी भी दी। एफएओ ने कहा कि वर्ष 2008 से वर्ष 2011 के बीच की अवधि में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला है, जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं और कृषक उत्पादकों के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। डी सिल्वा ने कहा कि लगभग हर देश में सकल मुद्रास्फीति के मुकाबले खाद्य वस्तुओं की कीमतें पहले ही अधिक रही हैं। इसका गरीब आबादी पर व्यापक प्रभाव हुआ है, जो अपनी कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा खाने पर खर्च करते हैं। उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी के कारण हालिया कीमतों का उतार चढ़ाव रहा है, जिससे सरकारों में अधिक जागरूकता आई है कि इन गतिविधियों को सीमित करने के लिए व्यापक नियम लागू किए जाएं।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:06 PM
पुणे का उद्यमी यूथ बिजनेस इंटरनेशनल अवार्ड की दौड़ में

नई दिल्ली। पुणे के 38 वर्षीय व्यवसायी अविनाश धुमे 12 वीं पास हैं और 10 साल तक उन्होंने महज चार हजार रुपए के मासिक वेतन पर काम किया लेकिन उसके बाद उन्हें लगा कि उनकी कंपनी जो कमाई कर रही है उससे बहुत कम उन्हें दे रही है। इसने उन्हें अपना कारोबार शुरू करने की प्रेरणा दी और आज वह सालाना 40 लाख रुपए से अधिक कमा रहे हैं। अविनाश ने साल 2007 में महज 20 हजार रुपए की पंूजी से किफायती शैक्षणिक सामग्री का प्रकाशन हाउस स्थापित करने का खतरा मोल लिया और अब उन्हें यूथ बिजनेस इंटरनेशनल अवार्ड के पीपुल्स चॉइस श्रेणी में नामित किया गया है। अविनाश अगर यह पुरस्कार जीतते हैं, तो एक हजार डॉलर जीत सकते हैं। इसके लिए मतदान की प्रक्रिया नौ जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगी। यूथ बिजनेस इंटरनेशनल अवार्ड की स्थापना साल 2000 में प्रिंस आॅफ वेल्स ने की थी, जो अब भी इसके अध्यक्ष हैं। चार साल के बच्चे के पिता अविनाश पर सात सदस्यीय परिवार की देखभाल की जिम्मेदारी है। अविनाश ने कहा कि मेरा परिवार शुरूआत में मेरे कारोबार शुरू करने को लेकर आशंकित था। उन्हें डर था कि यह लंबे समय तक नहीं चलेगा और मुझे काम नहीं मिलेगा, लेकिन प्रतीक्षा रंग लाई।
अविनाश ने ‘कौशल्या प्रकाशन’ से शुरू किए गए अपने व्यापारिक सफर को जादुई अनुभव बताया। उन्होंने इसकी शुरूआत भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) से वित्तीय मदद और मार्गदर्शन प्राप्त कर की थी। अविनाश ने अपने दो साझीदारों अजय गायकवाड़ (37) और अधिनाथ कोष्टी (36) के साथ मिलकर कारोबार शुरू करने के लिए साढ़े नौ लाख रुपए जुटाए। अविनाश ने कहा कि हम एक प्रकाशन में साथ काम करते थे और हमने महसूस किया कि बिक्री से कंपनी जो कमा रही है उसकी तुलना में हमें काफी कम दे रही है। इसलिए हमने सोचा कि क्यों न कुछ अपना शुरू करें। इसलिए हमने काम शुरू करने का फैसला किया। बीवाईएसटी के सह संस्थापक लक्ष्मी वेंकटेशन ने कहा कि भारत के समावेशी विकास की कहानी का अविनाश गौरवमय उदाहरण हैं। समाज को देने के लिए आपका शीर्ष पर होना जरूरी नहीं है। इस तरह के छोटे स्तर के उद्यमी शीर्ष उद्यमियों की तुलना में अपने समुदाय और उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी के बारे में ज्यादा जागरूक होते हैं।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:11 PM
हिलेरी ने सीरिया के तबाह होने की दी चेतावनी

टोक्यो। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीरिया के मसले पर शांति की उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं । उन्होंने साथ ही चेतावनी दी है कि सीरियाई राष्ट्र तबाह हो सकता है। जापान में हिलेरी ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मध्यस्थ कोफी अन्नान की इस स्वीकारोक्ति को गंभीरता से लेना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी शांति योजना विफल हो रही है । हिलेरी ने कहा कि यह हर किसी के लिए खतरे की घंटी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ 16 महीने पहले शुरू हुई बगावत में पिछला महीना सीरियाई लोगों के लिए सर्वाधिक भीषण रहा। उन्होंने साथ ही कहा कि विपक्ष अपनी रक्षा में अधिक प्रभावी हो रहा है और सीरियाई सेना के खिलाफ आक्रामक होता जा रहा है। हिलेरी ने कहा कि असद प्रशासन को स्वीकार करना चाहिए कि उसके गिने-चुने दिन ही बचे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी सीरियाई राष्ट्र को तबाही से बचाने के लिए मौका है क्योंकि यह तबाही न केवल सीरिया के लिए बल्कि क्षेत्र के लिए बहुत अधिक खतरनाक होगी।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:11 PM
हिलेरी ने लीबिया में चुनाव की सराहना की

टोक्यो। हिलेरी क्लिंटन ने लीबिया को दशकों बाद राष्ट्रीय स्तर पर हुए पहले चुनाव के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र को एक स्वतंत्र और शान्तिपूर्ण लोकतांत्रिक देश बनने में मदद को हमेशा तैयार है। आज जापान में हिलेरी ने इन चुनाव को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि लगभग चार दशकों के तानाशाही शासन के बाद अब लीबिया में सभी पुरूष एवं महिलाएं अपने भविष्य का निर्माण स्वयं कर रहे हैं। उनके अनुसार यह सब तानाशाही के अनुरूप नहीं बल्कि जनता की इच्छा के अनुसार हो रहा है। हिलेरी ने स्वीकार किया कि कि लीबिया को लोकतांत्रिक, शान्तिपूर्ण बनाने व एकजुट बनाए रखने के पीछे लीबिया के लोगों की कड़ी मेहनत है। अमेरिका व नाटो देशों ने पिछले वर्ष तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से बेदखल करने में लीबिया की मदद की थी एवं क्लिंटन ने लीबिया को अमेरिका द्वारा निरंतर मदद का वादा किया था।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:12 PM
हिलेरी को अमेरिकी-पाक सहयोग के बेहतर होने का इंतजार

टोक्यो। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रविवार को उम्मीद जताई कि पाकिस्तान द्वारा हाल ही में नाटो के लिए अफगानिस्तान आपूर्ति मार्ग खोले जाने से अमेरिका पाक सम्बंंधों को फिर से मैत्रीपूर्ण बनाने में मदद मिलेगी। यहां 70 देशों के अफगान सहायता सम्मेलन में शिरकत करने के बाद हिलेरी क्लिंटन ने निजी तौर पर पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से मुलाकात की और अमेरिका-पाकिस्तान सम्बंधों में नई जान डालने के मुद्दे पर चर्चा की। गौरतलब है कि अमेरिका और पाकिस्तान के सम्बंधों को पिछले करीब डेढ़ साल में कई घटनाओं से आघात पहुंचा है। दोनों देशों के बीच के सम्बंधों को अभी भी दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नवंबर में एक नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद पिछले सप्ताह हिलेरी के माफीनामे के बाद से दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है। इस माफीनामे के बाद ही पाकिस्तान ने पिछले सात महीने से बंद पड़े आपूर्ति मार्ग को फिर से खोलने पर सहमति जताई थी। हिलेरी ने संवाददाताओं से कहा कि हम दोनों इस बात से काफी उत्साहित हैं कि हम हालिया कड़वाहटों को भुला पाने में सक्षम हुए हैं ताकि हम अपने समक्ष मौजूद कई अन्य चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने कहा कि हम अपने कई साझा और महत्वपूर्ण हितों की दिशा में व्यावहारिक कदम उठाने के लिए हालिया हुए समझौते से बने सकारात्मक माहौल का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:14 PM
इसराइल में यहूदी चरमपंथियों को छूट देने का भारी विरोध

यरुशलम। इसराइल में हजारों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को तेल अवीव में जुलूस निकालकर यहूदी चरमपंथियों को अनिवार्य सैन्य सेवा से बाहर रखे जाने के प्रावधान को समाप्त करने की मांग की। पुलिस के मुताबिक लगभग दस हजार लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया जबकि स्थानीय मीडिया के अनुसार यह संख्या 20 हजार थी। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था, सभी के लिए समान सेवा और समान लोग व समान कानून। इसराइल में सभी नागरिकों के लिए दो या तीन वर्ष सेना में गुजारने अनिवार्य है। अमूमन यह सेवा 18 वर्ष की आयु में शुरू हो जाती है। लेकिन यहूदी चरमपंथियों को इसमें छूट दी गई है ताकि वे धार्मिक शिक्षा को जारी रख सकें। गत फरवरी में इसराइली सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया था। कोर्ट ने सरकार को एक अगस्त तक इन कानून को बदलने को कहा था। कोर्ट से फैसले से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार के सामने धर्मसंकट खड़ा हो गया है। कादिमा पार्टी के नेता और उप प्रधानमंत्री शौल मोफाज ने धमकी दी है कि अगर सरकार ने यह कानून नहीं बदला तो उनकी पार्टी सरकार से समर्थन वापस ले लेगी। दूसरी ओर सरकार में शामिल यहूदी कट्टरपंथी पार्टियों ने भी धमकी दी है कि अगर उनके समर्थकों को जबर्दस्ती सैन्य सेवा में शामिल किया गया तो वे सरकार से समर्थन वापस ले लेंगी। नेतन्याहू ने धार्मिक नेताओं के दबाव के आगे झुकते हुए सोमवार को उस पैनल को भंग कर दिया था जिसने इस कानून में सुधार की सिफारिश की थी।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:14 PM
नगर निकायों के लिए शहरी विकास मंत्रालय कराएगा देशव्यापी सर्वेक्षण

नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्रालय ने समूचे देश में नगर निकायों द्वारा नागरिकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं और उनकी गुणवत्ता का आकलन करने के लिए अपनी तरह के सबसे बड़े सर्वेक्षणों में से एक की शुरुआत की है। अधिकारियों ने बताया कि ‘इन्फॉर्मेशन एंड सर्विसेज नीड एसेसमेंट फॉर ई गवर्नेंस इन अरबन लोकल बॉडीज’ नाम के इस अध्ययन को पिछले महीने मंजूरी दी गई थी और विभिन्न राज्यों की नगरपालिकाओं की सहायता करने में मंत्रालय की भविष्य की योजनाओं का आधार बनेगी। शहरी विकास सचिव सुधीर कृष्ण ने कहा कि मंत्रालय शहरी स्थानीय निकायों की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता से परिचित है और यह अध्ययन हमें बेहतर योजना बनाने में मदद करेगा। कृष्णा ने कहा कि एक व्यापक सर्वेक्षण की योजना बनाई गई है क्योंकि लोगों की आवश्यकताएं और नगरपालिकाओं का काम-काज इतना अलग-अलग है कि छोटे अध्ययन से अनेक महत्वपूर्ण विवरण हासिल नहीं किए जाएंगे। अध्ययन करने के लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आठ जोन में बांटा है और चार अलग-अलग एजेंसियों का चयन किया गया है। नगरपालिकाओं की ई-तैयारियों और उनके कामकाज के अन्य पहलुओं का आकलन करने के लिए एक व्यापक प्रश्नावली तैयार की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईटी आधारभूत संरचना और सेवाओं, मानवशक्ति, सामान्य जनसांख्यिकी और नागरिक दृष्टिकोण का आकलन करने के लिए प्रश्नावली तैयार की गई है। यह अध्ययन शहरी स्थानीय निकायों का व्यापक डाटाबेस प्रदान करेगा और नीतिगत फैसले करने, प्रक्रियाओं और विभिन्न निकायों की आवश्यकता का आकलन करने आदि में मदद करेगा।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:18 PM
मध्य नाइजीरिया में संघर्ष में 10 की मौत

अबुजा। नाइजीरिया में संघर्ष प्रभावित क्षेत्र जोस में सुरक्षा बलों और घुमंतू फुलानी चरवाहों के बीच सशस्त्र संघर्ष में दस लोग मारे गए। मूल निवासी समूहों के बीच लगातार झड़पों वाले इस क्षेत्र में सैन्य इकाई के एक प्रवक्ता सलिसू मुस्तफा ने बताया कि चरवाहों का अन्य मूल निवासी समूह के लोगों के साथ टकराव हुआ था। हाल में बेरोम और फुलानी समूह के बीच आपसी झड़पों में सैकड़ों लोग मारे गए थे। जोस शहर उत्तरी मध्य नाइजीरिया में प्लेटीयू राज्य की राजधानी है। बहरहाल, राज्य के सूचना आयुक्त अब्राहम यीजाप ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की लेकिन यह नहीं बता सके कि सभी लोग क्या फुलानी चरवाहा समुदाय के ही थे। फुलानी समुदाय ने दावा किया है कि उन्हें सेना ने संघर्ष के लिए उकसाया क्योंकि वे उस जनजाति के नहीं हैं जिस जनजाति से राज्य के गवर्नर ताल्लुक रखते हैं।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:21 PM
केलाग्स के विज्ञापन पर रोक

लंदन। केलाग्स ब्रांड के नाम से दुनिया भर में लोकप्रिय ब्रेकफस्टा उत्पाद बेचने वाली अमेरिकी कंपनी के एक ताजा विज्ञापन पर ब्रिटेन में रोक लगा दी गई है। कंपनी पर आरोप है कि उसने महिलाओं को लक्षित करते हुए बाजार में लाए अपने नए उत्पाद स्पेशल के नाम से जारी कर इस विज्ञापन में कैलोरी की मात्रा की गलत जानकारी दी है। विज्ञापन में कहा गया है कि केलाग्स के नए कार्नफ्लेक्स का एक कटोरा खाने वालों को एक बार में केवल 114 कैलोरी ही मिलेगी। यह महिलाओं के लिए खासतौर फायदेमंद होगा। वह इसे खाने से मोटापे के खतरे से बची रहेंगी। जबकि विज्ञापन पर रोक लगाने वाले अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के इस नए उत्पाद में बाजार में उपलब्ध समान उत्पादों की तुलना में शर्करा की मात्रा कहीं बहुत अधिक है। ऐसे में कंपनी ने विज्ञापन में लोगों को गुमराह करने की कोशिश करके विज्ञापन के मानक नियमों का उल्लंघन किया है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:27 PM
चीन के प्रधानमंत्री ने संपत्ति को लेकर अटकलबाजी पर लगाम कसने का अनुरोध किया

शंघाई। देश के संपत्ति बाजार के फिर से खड़े होने के संकेतों के बीच चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने संपत्ति को लेकर अटकलबाजी को सीमित करने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है। चीन ने पिछले एक वर्ष में संपत्ति के दामों में आए उछाल को रोकने के उद्देश्य से कई कदम उठाए हैं जिसमें दूसरा घर खरीदने पर पाबंदी और कुछ शहरों में संपत्ति कर लगाने जैसे उपाय शामिल हैं। विश्लेषकों ने कहा है कि एक महीने के भीतर दो बार ब्याज दर में कटौती के बाद ऋण दर में कमी और स्थानीय सरकारों द्वारा नीति की सीमाएं जांचने से कुछ शहरों में संपत्ति के दामों में इजाफा हुआ है। ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, जियांग्सू प्रांत की यात्रा कर रहे वेन ने कहा कि हमें निवेश को लेकर अटकलबाजी को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:27 PM
फ्रांस में जर्मन नागरिकों की कब्रों में तोड़फोड़

पेरिस। फ्रांस में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मारे गए जर्मनी के लोगों की मौजूद करीब 40 कब्रों में तोड़फोड़ की गई है। फ्रांसीसी गृह मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है। यह घटना उस वक्त सामने आई है, जब फ्रांस और जर्मनी दो विश्व युद्धों के बाद अपने बीच हुई सुलह के सम्मान में एक बैठक करने जा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी फ्रांस के सेंट एतिने ए आर्नेस में मौजूद सैन्य कब्रगाह में यह घटना हुई है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:28 PM
लीबिया चुनाव में शुरूआती आंकड़ों के अनुसार 60 फीसदी मतदान

त्रिपोली। लीबिया में तानाशाह मुअम्मर कज्जाफी को पद से हटाए जाने के बाद हुए पहले स्वतंत्र चुनावों में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष नूरी अल अब्बार ने संवाददाताओं से कहा कि हमें निर्वाचन केंद्रों से लगातार खबरें मिल रही हैं। मतदाताओं की संख्या 16 लाख पहुंच चुकी है जिसका मतलब है कि करीब 60 फीसदी मतदान हुआ। देश में दशकों बाद हुए स्वतंत्र चुनावों के बारे में अब्बार ने कहा कि 1 हजार 554 मतदान केंद्रों में से केवल 24 में तोड़फोड़ के कारण मतदान नहीं हो पाया। इन 24 मतदान केंद्रों में से ज्यादातर केंद्र देश के अशांत पूर्वी हिस्से में हैं। उन्होंने पूर्व में कहा था कि सुरक्षा सम्बंंधी कारणों के चलते करीब 100 मतदान केंद्र समय पर नहीं खुल पाए। इन प्रभावित मतदान केंद्रों के बंद होने का समय आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार छह बजे कर दिया था।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:28 PM
चंद्रशेखर की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन आर्पित

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी नेता चंद्रशेखर की 5वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजधानी में विजयघाट के पास उनके स्मृति स्थल पर प्रात: सात बजे आयोजित मुख्य समारोह में उन्हें श्रद्धा सुमन आर्पित किए गए। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, सांसद उमा शंकर सिंह, उत्तर प्रदेश के मंत्री अंबिका चौधरी, सांसदों, विधायकों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की ओर से भी स्मृतिस्थल पर पुष्पचक्र चढ़ाया गया। चंद्रशेखर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में चंद्रशेखर के पुत्र व समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर भी शामिल थे। इस अवसर पर चंद्रशेखर मेमोरियल ट्रस्ट ने स्मृति स्थल पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया। चंद्रशेखर की याद में भारत यात्रा केंद्र भोंडसी (हरियाणा), लखनऊ, बलिया तथा अन्य स्थानों पर भी समारोहों का आयोजन किया गया।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:29 PM
उत्तरी कोरियाई टीवी पर दिखे ‘मिक्की माउस’ और ‘विनी द पूह’

प्योंगयांग। उत्तरी कोरियाई नेता किम जांग उन के लिए आयोजित समारोह में ‘मिक्की माउस’ और ‘विनी द पूह’ जैसे कार्यक्रम पेश किए गए। सरकारी टीवी पर शनिवार को प्रसारित फोटोग्राफ में अमेरिका के सबसे यादगार कार्टून किरदारों के कपड़े पहने कलाकारों को नाचते- गाते दिखाया गया। इसके साथ ‘स्नो व्हाइट’ और ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के वीडियो भी बड़े पर्दे पर दिखाए गए। सरकारी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने कहा कि किम और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने ‘मोरनबांग बैंड फ्राइडे’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम देखा।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:30 PM
सीरियाई सत्ता के लिए बीता जा रहा है वक्त : हिलेरी

टोक्यो। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रविवार को कहा कि सीरियाई सत्ता के लिए वक्त हाथ से निकला जा रहा है और उसे देश को ‘विनाशकारी हमले ’ से बचने के लिए तत्काल राजनीतिक हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है। अफगानिस्तान के मसले को लेकर यहां हो रहे सम्मेलन से इतर हिलेरी ने संवाददाताओं से कहा कि असद प्रशासन का समर्थन करने वालों को यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो जानी चाहिए कि उनके गिने चुने दिन बचे हैं । लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि संयुक्त राष्ट्र अरब लीग के दूत कोफी अन्नान की अगुवाई में बशर अल असद प्रशासन को विपक्ष के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई करने से रोकने के लिए किए गए प्रयास विफल साबित हुए हैं। अन्नान ने खुद फ्रांसीसी दैनिक ला मोंडे के साथ साक्षात्कार में कहा था कि सीरिया में दमनचक्र को समाप्त करने के लिए बनाई गई उनकी छह सूत्री योजना के अभी तक सफल परिणाम नही मिले हैं और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि ये प्रयास सफल होंगे। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले वर्ष मार्च में असद शासन के खिलाफ बगावत शुरू होने के बाद से देश में 17 हजार लोग मारे जा चुके हैं। हिलेरी ने कहा कि कोफी अन्नान ने जो कहा है , वह हर किसी के लिए आंखें खोलने वाला होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:30 PM
चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखना अदालत का कर्तव्य है: न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि देश में यदि कोई चुनाव भ्रष्टाचार और अनियमित्ताओं से प्रभावित होता है तो अदालत का यह कर्तव्य है कि वह पराजित प्रत्याशी की याचिका पर गौर करे क्योंकि ऐसा नहीं करने से चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता प्रभावित होगी। न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा की खंडपीठ ने आंध्र प्रदेश के मंत्री पोन्नाला लक्ष्मैया की याचिका खारिज करते हुए यह व्यवस्था दी। लक्ष्मैया ने 2009 के विधान सभा चुनाव में जनगांव सीट से पराजित टीआरएस के प्रत्याशी के प्रताप रेड्डी की चुनाव याचिका पर विचार करने के उच्च न्यायालय के निर्णय को चुनौती दी थी। न्यायाधीशों ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 100 और 123 में प्रदत्त भ्रष्ट आचरण और अनियमित्ताओं से दूषित होने वाले चुनाव को न तो मान्यता दी जा सकती है और न ही बहुमत के मतदाताओं के निर्णय का सम्मान किया जा सकता है। न्यायाधीशों ने कहा कि ऐसी स्थिति में न्यायालय का यह कर्तव्य है कि अनावश्यक रूप से तकनीकी नजरिया अपनाए बगैर ही कानून के दायरे में रहते हुए चुनाव याचिका में लगाए गए आरोपों पर विचार करे। न्यायाधीशों ने कहा कि इस तथ्य से इन्कार नहीं किया जा सकता कि आमतौर पर चुनाव में सफल प्रत्याशी के निर्वाचन के मामले में न्यायालय सहजता से हस्तक्षेप नहीं करता है। न्यायालय का झुकाव सामान्यतया विजयी प्रत्याशी की ओर रहता है और भ्रष्ट आचरण तथा अनियमित्ताओं के आरोप सिद्ध करने की जिम्मेदारी चुनाव को चुनौती देने वाली प्रत्याशी की रहती है। राज्य के मंत्री लक्ष्मैया ने प्रताप रेड्डी की चुनाव याचिका को चुनौती देते हुए कहा था कि इसमें कुछ तथ्यों का उल्लेख नहीं किया गया है और इसमें सही तरीके से हलफनामा भी नहीं लगा है। प्रताप रेड्डी ने मतगणना के दौरान अनियमित्ता के आधार पर लक्ष्मैया के चुनाव को चुनौती दी थी। न्यायालय ने कहा कि चुनाव सुधार अब समय की पुकार बन गए हैं और यदि अदालतों ने अत्यधिक तकनीकी आधारों पर प्रारम्भिक चरण में ही याचिकाओं को खारिज करना शुरू कर दिया तो इससे जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही नहीं बल्कि न्यायपालिका में भी भरोसा उठने लगेगा।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:31 PM
आईआईएससी हमले का मुख्य आरोपी अबू हमजा मर चुका है : जंदल

नई दिल्ली। मुंबई में 26 नवंबर को हमला करने वाले आतंकवादियों के आका सैयद जबीउद्दीन के बयान पर भरोसा किया जाए तो वर्ष 2005 में बेंगलूरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) पर हुए हमले सहित देश में कई आतंकी हमलों में कथित तौर पर लिप्त रहा अबू हमजा अब जीवित नहीं है। पूछताछ के दौरान 30 वर्षीय जबीउद्दीन उर्फ अबू जंदल ने कहा कि आईआईएससी पर हमले के मुख्य आरोपी हमजा की 2009 में मौत हो गई। इस बयान की एक प्रति केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई है। जबीउद्दीन ने यह भी कहा कि 39 वर्षीय हमजा की मौत रहस्यमयी बीमारी से हुई थी और वह उसके क्रियाकर्म के दौरान उपस्थित था। उसका असली नाम मोहम्मद रमदान मोहम्मद सिद्दिकी बताया जाता है। जबीउद्दीन से हुई विस्तृत पूछताछ के मुताबिक मुंबई पुलिस ने जब 2010 में इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस हासिल किया था तब हमजा मर चुका था। जबीउद्दीन से पूछताछ में मिली जानकारी से पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के ढांचे के बारे में गहराई से पता चलता है। आईआईएससी में 28 दिसंबर 2005 को अज्ञात बंदूकधारी की अंधाधुंध गोलीबारी में सेवानिवृत्त प्राध्यापक एम सी पुरी मारे गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे। प्रो. पुरी दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के गणित विभाग के प्रोफेसर एमीरेट्स थे। जब महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने कहा कि मुंबई हमलों के लिए कराची स्थित नियंत्रण कक्ष से मिल रहे निर्देशों में से एक की आवाज हमजा की थी तो केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, महाराष्ट्र, बेंगलूरु और गुजरात के पुलिस बल ने जबीउद्दीन पर आतंकवाद के आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जबीउद्दीन ने लश्कर के विभिन्न कमांडरों के साथ अपने सम्बंधों और इस संगठन के संस्थापक हाफिज सईद से अपनी मुलाकातों तथा साइबर जगत का इस्तेमाल कर उनकी भर्ती की योजना के बारे में बताया। हमजा से मुलाकात के बारे में जबीउद्दीन ने बताया कि वर्ष 2008 से उसका स्वास्थ्य गिरने लगा था जिसके बाद वह खुद हाशिए पर आ गया था। लेकिन उसने मुंबई हमलों के लिए अजमल कसाब सहित लश्कर के 12 सदस्यों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था। हाल ही में गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जबीउद्दीन को एक महत्वपूर्ण कड़ी करार दिया था। वह हालांकि बेंगलूरु हमले में शामिल नहीं था लेकिन पूछताछ में उसने बताया कि हमजा नेपाल से भारत आया था और आईआईएससी पर हमले को अंजाम दिया था। फिर वह उसी रास्ते से पाकिस्तान चला गया था। कर्नाटक पुलिस ने अपने आरोपपत्र में आईआईएससी पर हमले के सिलसिले में छह लोगों के नाम लिए थे जिन्हें गत दिसंबर में एक अदालत ने दोषी ठहराया। बहरहाल, जबीउद्दीन के पास मोहम्मद रजा उल रहमान, अफजल पाशा, महबूब इब्राहिम, मीरूद्दीन खान, निजामुद्दीन और मुन्ना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये वह लोग हैं जिन पर आईआईएससी पर हमले की साजिश रचने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:31 PM
फर्जी शपथपत्र दाखिल करने पर मिली पांच साल की जेल

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 1998 में खुद को किराए के घर से बेदखल किए जाने से बचाने के लिए फर्जी शपथपत्र जमाकर उच्चतम न्यायालय को ‘धोखा देने के लिए’ एक व्यक्ति को पांच साल जेल की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नरेंद्र कुमार ने कहा कि न्यायिक कार्यवाही के रिकार्डों के साथ छेड़छाड़ और न्यायालय में झूठा शपथपत्र दाखिल करना वादियों की फितरत बन गई है। यह न्याय दिए जाने में बाधा डालता है। न्यायमूर्ति ने दोषी दक्षिण दिल्ली निवासी मोहन सिंह (54) को सजा के साथ-साथ 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कहा कि यह न केवल अदालतों की गरिमा को कमजोर करता है बल्कि न्याय दिए जाने की प्रक्रिया में बाधा डालता है। किसी भी कीमत पर न्याय की धारा को हमेशा शुद्ध रखना होगा और इसीलिए दोषी के जैसे किसी भी व्यक्ति को कानून से छूट लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती। अभियोजन पक्ष के मामले के मुताबिक जून 1981 में अमर सिंह सडाना ने दिल्ली किराया नियंत्रण कानून के तहत एक आवेदन अतिरिक्त किराया नियंत्रक के समक्ष दाखिल कर सिंह के पक्ष में दो साल के सीमित समय के लिए ईस्ट आॅफ कैलाश में एक मंजिला मकान को किराए पर देने के लिए अनुमति मांगी थी। नियंत्रक ने दोनों सिंह और सडाना के बयान रिकार्ड कर लिए और सिंह को घर किराए पर देने की अनुमति दे दी। दो साल की अवधि के बाद जब सिंह ने घर छोड़ने से मना कर दिया तो सडाना ने किराएदार नियंत्रण प्राधिकरण के समक्ष याचिका दाखिल किया। सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष पुनरिक्षा याचिका दाखिल की जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। सिंह ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष विशेष अनुमति याचिका दाखिल की। अपनी विशेष अनुमति याचिका में सिंह ने कहा कि जब किराएदारी के लिए याचिका पर नियंत्रक द्वारा सुनवाई की जा रही थी, वे उस समय अदालत में उपस्थित नहीं थे। वह उस समय जर्मनी चले गए थे। सडाना ने अदालत को बताया कि सिंह ने अपनी विशेष अनुमति याचिका के समर्थन में फर्जी शपथपत्र दाखिल किया है। सडाना का दावा बाद में जांच में सही पाया गया।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:32 PM
पूर्वी तिमोर के संसदीय चुनावों में सत्ता दल आगे

डिली। इस सप्ताह के अंत में हुए संसदीय चुनाव के रविवार को सामने आए शुरुआती परिणामों में पूर्वी तिमोर के प्रधानमंत्री जनाना गुस्माव की पार्टी के जीतने की सम्भावना दिख रही है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार गुस्माव की ‘नेशनल कांग्रेस फॉर तिमोर्स रिकंस्ट्रक्शन’ ने शनिवार को हुए चुनाव में 36.6 प्रतिशत मत हासिल किए। अब सम्भावना यह बन रही है कि इस साल के अंत तक यूएन के शांति कार्यकर्ता देश से वापस जा सकते हैं। अभी तक यह निश्चित नहीं है कि पार्टी को सरकार बनाने के लिए गठबंधन की जरूरत होगी या नहीं। इसके अतिरिक्त इस ऊर्जा सम्पन्न लेकिन गरीब देश में सरकार बनाने की जोड़-तोड़ के वक्त हिंसा भड़कने की भी आशंका है। चुनाव आयोग द्वारा सभी मतों की गिनती के बाद जारी प्रारंभिक रिर्पोट के अनुसार तिमोर के मुख्य विपक्षी दल वामपंथी ‘फ्रेटिलिन पार्टी’ को 29.8 प्रतिशत मत मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर रही है। चुनाव आयोग ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि किस पार्टी ने कितनी सीटों पर जीत हासिल की है। अंतिम नतीजों के लिए अभी काफी दिन इंतजार करना होगा । बहरहाल ऐसा लगता है कि गुस्माव अगले पांच सालों तक और शासन करेंगे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उनकी पार्टी अकेले सरकार बनाने में सक्षम होगी। संयुक्त राष्ट्र इन चुनावों के बाद छह महीनों में सुनियोजित तरीके से यहां तैनात 1300 शांति कार्यकर्ताओं तथा सुरक्षा बलों को वापस बुला सकता है। मार्च और अप्रेल में दो चरणों में हुए राष्ट्रपति चुनाव शांति से सम्पन्न होने के बाद हुए संसदीय चुनावों में भी किसी बड़ी हिंसा की खबर नहीं आई। पिछली बार 2007 में हुए संसदीय चुनावों में फ्रेंटलिन पार्टी 65 में से 21 और गुस्माव की पार्टी मात्र 18 सीटें ही जीत पाई थी। लेकिन चुनाव बाद सीएनआरटी ने तीन छोटे दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में सफलता हासिल की। अभी यह देखना बाकी है कि राष्ट्रपति तौर मतान रुआक समर्थित सीएनआरटी 33 प्रतिशत का पूर्ण समर्थन हासिल कर लेती है या गठबंधन की सरकार बनाती है। वर्ष 2007 के संसदीय चुनावों के बाद गठबंधन बनाने की तकरार में देश में एक हफ्ते तक तनाव की स्थिति बनी रही थी। वर्ष1975 में पुर्तगाल के शासन से मुक्त होने के बाद पूर्वी तिमोर पर 24 सालों तक इन्डोनेशिया ने राज किया था। 1999 में आजादी के लिए मतदान करने से पहले इस देश में 183,000 लोग भूख और बीमारी के कारण मर गए थे।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:33 PM
सुवर्णभूमि के ढांचे में कोई समस्या नहीं : यिंगलुक

बैंकॉक। थाईलैंड के प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा ने सुवर्णभूमि हवाई अड्डे के पश्चिमी रनवे को पहुंचे नुकसान के बाद उसकी सुरक्षा पर उठ रहे सवालों को सिरे से खारिज कर दिया। आलोचकों ने इसके लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों के पूरा न होने की बात कही थी। उनके अनुसार इस क्षति के बारे में पहले ही पता चल गया था। यह एक ढांचागत समस्या नहीं थी। हवाई अड्डे को पश्चिमी रनवे के 3,600 स्क्वायर सेंटीमीटर क्षेत्रफल वाले उत्तरी हिस्से में हुए नुकसान की मरम्मत के लिये बंद कर दिया गया था। जिस कारण गुरुवार रात से बहुत सी उड़ानें देरी से चल रही हैं और कई का मार्ग बदल दिया गया है। यिंगलुक के अनुसार यह समस्या एक सामान्य टूट-फूट के कारण हुई थी। सुवर्णभूमि हवाई अड्डे के प्रबंधन के अनुसार सितम्बर 2006 में इस हवाई अड्डे के शुरू होने के बाद से यह अब तक 15 लाख उड़ानों की सेवाएं दे चुका है। द डान म्यूइंग हवाई अड्डा जो पिछले कई सालों से एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा है उसे अब सस्ती उड़ानों के लिए प्रयोग किया जाएगा। यह हवाई अड्डा पिछले वर्षाें में आई बाढ़ से प्रभावित हुआ था, लेकिन अब इसकी मरम्मत की जा चुकी है और यह इस वक्त काम कर रहा है। बहरहाल, बैंकॉक पोस्ट की खबर के मुताबिक आलोचकों ने सुवर्णभूमि के सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने को लेकर सवाल उठाया है। थाईलैंड की पर्यटन परिषद की अध्यक्ष ने तीसरे रनवे के जल्द पूरा होने की बात कही। तीसरा रनवे 2017 तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने और अधिक संख्या में उड़ानों को यहां उतारने के लिए चौथे रनवे को बनाने की उपयोगिता का अध्ययन करने की मांग की।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:35 PM
राष्ट्रपति ने किया मेट्रो से सफर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17300&stc=1&d=1341819296

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। इस सफर के साथ वह देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति हो गई हैं, जिन्होंने इस आधुनिक परिवहन प्रणाली से यात्रा की है। राष्ट्रपति ने दिल्ली मेट्रो को देश की तरक्की के लिए गौरवशाली प्रतीक बताया। प्रतिभा उद्योग भवन से छह डिब्बे वाली एक विशेष मेट्रो ट्रेन में रविवार प्रात: सवार हुई और स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सुल्तानपुर तक की यात्रा की। वह मेट्रो से उद्योग भवन वापस लौटी। उनका इस महीने के अंत में राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, शहरी विकास सचिव सुधीर कृष्णा और दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मंगू सिंह भी थे। राष्ट्रपति ने इस आधुनिक परिवहन प्रणाली की सराहना की और उन्होंने इसके परिचालन के बारे में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा जताई। उन्होंने लौटने पर उद्योग भवन स्टेशन पर ‘आगंतुक पुस्तिका’ में लिखा, भारत ने पिछले दशक में जो जबरदस्त तरक्की है, उसका दिल्ली मेट्रो एक गौरवशाली प्रतीक है। यह आरामदेह, सुविधापूर्ण और पर्यावरण हितेषी जन परिवहन प्रणाली है, जिसका रोजाना लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने लिखा है दिल्ली मेट्रो में सफर कर उन्हें लोगों से अनुभव को साझा करने में बहुत खुशी हुई है। मैं भविष्य के लिए डीएमआरसी को शुभकानाएं देती हूं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई अति विशिष्ट लोग मेट्रो से सफर कर चुके हैं। प्रतिभा इसकी यात्रा करने वाली प्रथम राष्ट्रपति हैं। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दो दिसंबर 2011 को दिल्ली मेट्रो का सफर किया था।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:35 PM
पश्चिम बंगाल व आंध्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा

नई दिल्ली। देश में पिछले साल महिलाओें के खिलाफ अपराध के मामलों में पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश सबसे आगे रहे। पश्चिम बंगाल की देश की आबादी में कुल हिस्सेदारी जहां 7.5 फीसदी है वहीं देश में महिलाओं के खिलाफ हुए कुल अपराधों के 12.7 फीसदी मामले इस प्रदेश में दर्ज किए गए । राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 29,133 मामले दर्ज हुए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि देश की आबादी का सात फीसदी आंध्र प्रदेश में रहता है जबकि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के कुल मामलों के 12.4 फीसदी यानी 28 हजार 246 मामले यहां दर्ज हुए। मध्य प्रदेश में बलात्कार के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए । देश में बलात्कार के कुल मामलों के 14.1 मामले यहां दर्ज किए गए । देश भर में 2011 में कौटुंबिक व्याभिचार के मामलों में 7.3 फीसदी की गिरावट आई । 2010 में 288 मामलों के मुकाबले 2011 में कौटुंबिक व्याभिचार के 267 मामले दर्ज किए गए जबकि बलात्कार के कुल मामलों में 9.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई । कौटुंबिक व्याभिचार के सबसे ज्यादा 44 मामले महाराष्ट्र में हुए जो कि कुल मामलों का 15.3 फीसदी रहा। रिपोर्ट में बताया गया कि 53 शहरों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बलात्कार के17.6 फीसदी, अपहरण के 31.8 फीसदी, दहेज हत्या के 14 फीसदी और उत्पीड़न के 10.1 फीसदी मामले दर्ज किए गए । 53 शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में दिल्ली की हिस्सेदारी 13.3 फीसदी रही। यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4 हजार 489 मामले दर्ज हुए। दिल्ली के बाद इस सूची में बेंगलूरु (1,890 मामले, 5.6 फीसदी), हैदराबाद (1,860, 5.5 फीसदी) और विजयवाड़ा (1,797 मामले, 5.3 फीसदी) का स्थान रहा ।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:36 PM
असंतुष्ट भाजपाई दिल्ली में क्षेत्रीय पार्टी बनाएंगे

नई दिल्ली। अप्रेल में हुए नगर निगम चुनाव में टिकट पाने में विफल रहने वाले भाजपा के एक असंतुष्ट ने दिल्ली स्थित क्षेत्रीय पार्टी बनाने का निर्णय किया है जिससे कई असंतुष्ट पूर्व पार्षदों और नेताओं को जोड़ा जाएगा। भाजपा के बागी नेता जगदीश मामगन ने दावा किया कि राष्ट्रीय पर्टियां दिल्ली की समस्याओं का समाधान निकालने में विफल रही हैं। प्रस्तावित दल का नाम ‘प्रोग्रेसिव पार्टी रखा जाएगा। मामगन ने दावा किया कि यह दिल्ली की पहली क्षेत्रीय पार्टी होगी और गुरुवार को यहां एक समारोह में इसी शुरुआत की जाएगी। इसमें ऐसे कई पूर्व पार्षद और स्थानीय नेता शामिल होंगे जो भाजपा और कांग्रेस से असंतुष्ट हैं। उन्होने कहा कि दिल्ली मिनी भारत है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा केवल कुछ समुदायों के लोगों के नेतृत्व को बढ़ावा दे रही हैं। दिल्ली से बाहर के लोगों को कोई मौका नहीं मिलता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय दल राजधानी के विषयों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:37 PM
अमेरिका गर्मी से बेहाल, 30 की मौत

फिलाडेल्फिया। अमेरिका में गर्मी ने लोगों की हालत खस्ता कर रखी है और आलम यह है कि कई शहरों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चढ़ गया है। रिकार्ड तोड़ गर्मी से 30 लोगों की मौत हो चुकी है और लोग इससे बचने के लिए पानी में समय गुजार रहे हैं। इसी के साथ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए फिल्म थियेटर और पैदल पारपथ (सब वे) में वातानुकूलित माहौल में ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं। वाशिंगटन में कल रिकॉर्ड 40 .5 डिग्री सेल्सियस, सेंट लूइस में 41 डिग्री सेल्सियस, इंडियानापोलिस में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जिससे प्रमुख राजमार्गों पर और वाशिंगटन क्षेत्र की ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा। अभी एक और दौर के गर्मी के मौसम की आशंका ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। लुइसविला में तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस, फिलाडेल्फिया में 38 . 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूयॉर्क में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने कहा कि गर्मी के कारण अब तक 30 लोगों की जानें गई हैं जिसमें मैरीलैंड में नौ और शिकागो में 10 लोगों की मौत हुई। मरने वाले ज्यादातर बुजुर्ग हैं।ओहायो में तीन बुजुर्ग अपने घरों में मृत पाए गए। इन लोगों को दिल की बीमारी थी लेकिन उनकी मौत ज्यादा तापमान के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि विसकोंसिन में तीन, टेन्नेसे में दो और पेनीसिल्वानिया में तीन लोगों की मौत भी गर्मी के कारण ही हुई।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:39 PM
गार्सिया मारकेज दिमेंशिया के शिकार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17301&stc=1&d=1341819572

लंदन। नोबेल पुरस्कार प्राप्त लेखक गैब्रियल गार्सिया मारकेज को दिमेंशिया के कारण लेखन कार्य छोड़ना पड़ा है। उनके भाई ने यह जानकारी दी है। जैमी गार्सिया मारकेज के हवाले से बीबीसी ने बताया कि शारीरिक रूप से वह काफी दुरूस्त हैं लेकिन वह लंबे समय से दिमेंशिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी याददाश्त को लेकर समस्याएं हैं। कई बार मैं रो पड़ता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उन्हें खो रहा हूं। 85 वर्षीय कोलंबियाई उपन्यासकार को 1982 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। कोलंबिया में लोग उन्हें प्यार से गाबो बुलाते हैं। उनके छोटे भाई र्जैमी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह बात कही है । उन्होंने बताया कि वह पहले की तरह ही मजाकिया , खुश और उत्साह से लबरेज हैं। लातिन अमेरिकी साहित्य में यथार्थवादी आंदोलन के मुख्य केंद्र रहे मारकेज को 1999 में लिमफैटिक कैंसर हो गया था और उन्होंने इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी । ऐसा माना जाता है कि कैंसर के उपचार के चलते उनकी मानसिक स्थिति में बिखराव आना शुरू हो गया। दी गार्डियन ने जैमी के हवाले से लिखा है कि दिमेंशिया हमारे परिवार में रहा है और अब वह कैंसर के चलते समय से पहले इसकी चपेट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने भाई की हालत को गोपनीय रखने की कोशिश की क्योंकि यह मारकेज की जिंदगी है और वह हमेशा से इसे गोपनीय रखते आए हैं। लेकिन उनकी सेहत को लेकर लगाई जा रही अटकलों के कारण जैमी को सामने आना पड़ा । ‘वन हंड्रेड ईयर्स आफ सोलीट्यूड’ के लिए जाने जाने वाले मारकेज इस समय मैक्सिको में रहते हैं और हालिया वर्षो में वह बहुत कम ही सार्वजनिक तौर पर नजर आए हैं । उनके इस उपन्यास की तीन करोड़ से अधिक प्रतियां बिकी थीं और इसका 37 भाषाओं में अनुवाद हुआ था। उनका अंतिम उपन्यास ‘मैमोयर्स आफ माई मैलेक्लनी व्होर्स ’ पांच साल पहले प्रकाशित हुआ था।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:40 PM
कर्नाटक भाजपा में चल रहा है येदियुरप्पा का सिक्का

बेंगलूरु। कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा ने जातिगत राजनीति के सहारे अपने साथी लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार को डीवी सदानंद गौड़ा के स्थान पर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचाकर साबित कर दिया है कि प्रदेश में पार्टी की राजनीति में अभी तक उनका सिक्का चलता है। येदियुरप्पा ने 11 महीने पहले खुद ही शेट्टार की शिकस्त सुनिश्चित कर दी थी और गौड़ा को मुख्यमंत्री बनवाया था, लेकिन जल्द ही उनका गौड़ा से मोहभंग हो गया। तब से, वह गौड़ा को हटाने के एजेंडे पर काम कर रहे थे। येदियुरप्पा ने गौड़ा पर विपक्षी जद से प्रभावित होने और अपने मंत्रियों को विश्वास में नहीं लेने का आरोप लगाया। अवैध खनन के सिलसिले में लोकायुक्त की रिपोर्ट में आरोपित किए जाने के बाद येदियुरप्पा को पिछले साल 31 जुलाई को मुख्यमंत्री पद छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था। ऐसा होने के बावजूद उनका पार्टी के विधायकों पर प्रभाव कायम रहा। कर्नाटक में सत्ता के समीकरण में इस बदलाव के चलते राज्य में भाजपा शासन के चार साल के दौरान तीसरी बार कमान परिवर्तन हो रहा है। इस बीच, पार्टी सूत्रों ने बताया कि गौड़ा सोमवार को राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से मुलाकात करेंगे और विधायक दल की बैठक में उनके उत्तराधिकारी के नामित होने के बाद वह औपचारिक तौर पर इस्तीफा सौंप देंगे। विधायक दल के नए नेता के तौर पर शेट्टार के चुनाव में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने के लिए भाजपा नेता अरुण जेटली और राजनाथ सिंह यहां पहुंचेंगे। वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में गौड़ा के इस्तीफे के चलते उनके वोक्कालीगा समुदाय ने प्रदर्शन किया है और समुदाय के नेता राज्यव्यापी प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:44 PM
कोलंबिया में टैगोर की आवक्ष प्रतिमा का उद्घाटन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17302&stc=1&d=1341819807

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नोबल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर की आवक्ष प्रतिमा का कोलंबिया के एक शिक्षा केंद्र में उद्घाटन किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने इन्स्टीटूट आफ कारो वाई कुइर्वो में आवक्ष प्रतिमा का उद्घाटन किया । अधिकारियों और व्यवसायियों के दल का प्रतिनिधित्व कर रहे सिंधिया छह और सात जुलाई को बगोटा में थे। बयान में कहा गया है कि सिंधिया ने इस मौके पर टैगोर के शांति और भाईचारे के सपने को याद किया।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:45 PM
मध्य प्रदेश में एससी एसटी प्रकरणों में दोष सिद्धि की दर सर्वाधिक

भोपाल। मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित प्रकरणों में दोषसिद्धि की दर देश में सर्वाधिक है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए रविवार को यहां बताया कि दोषसिद्धि की दर अनुसूचित जाति वर्ग के प्रकरणों में 35.1 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रकरणों में 33 प्रतिशत है। देश में यह दर 35 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 25 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रकरणों में है। उन्होंने कहा कि अगर अन्य राज्यों से तुलना करें तो अनुसूचित जाति वर्ग के प्रकरणों में दोषसिद्धि की दर महाराष्ट्र में 3.9, उड़ीसा में सात, बिहार में 11.5, असम में 14.3, और आंध्र प्रदेश में 15 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित मामलों में आंध्रप्रदेश में 7.3, उड़ीसा में 20.9, बिहार में 12.2, कर्नाटक में 5.1 तथा महाराष्ट्र में 3.7 प्रतिशत दर दोष सिद्धि की है। उन्होंने कमजोर वर्गों के प्रति राज्य शासन को संवेदनशील बताते हुए कहा कि प्रदेश में इनके साथ घटित होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के विरुद्ध घटित अपराधों में वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2011 में 0.43 प्रतिशत की और अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में 2.87 प्रतिशत की कमी आई है।सूत्रों ने बताया कि कुल पंजीबद्ध अपराधों के 98 प्रतिशत मामलों में अनुसंधान पूर्ण कर चालान प्रस्तुत किया गया। यह अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है। सूत्रों ने बताया कि राज्य में मानव तस्करी के प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2011-12 में मानव तस्करी के 31 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं 130 महिलाओं एवं बच्चों को मुक्त कराया गया। इन प्रकरणों में 219 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में मानव तस्करी को रोकने के लिए 24 इकाइयों का गठन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में आठ-आठ इकाइयों का गठन किया जा चुका है जबकि परिवार के विघटन को रोकने के लिए 212 परिवार परामर्श केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 12:46 PM
25 साल पुराने फेरा मामले में न्यायाधिकरण का आदेश निरस्त

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने करीब 25 साल पुराने फेरा उल्लंघन के एक मामले में विदेशी मुद्रा अपीलीय न्यायाधिकरण का आदेश निरस्त कर दिया है। न्यायालय ने कहा कि इस मामले के निबटारे में अत्यधिक विलंब से आरोपियों के बचाव का अधिकार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने कहा कि फेरा कानून के उल्लंघन का कथित अपराध 28 अप्रेल 1987 को हुआ था और पराग डालमिया को 14 साल बाद 16 जुलाई 2001 को पहली बार सम्मन जारी किया गया। ऐसी स्थिति में अपीलकर्ता का अपना बचाव करने का अधिकार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। न्यायालय ने विदेशी मुद्रा अपीलीय न्यायाधिकरण के सात अक्टूबर, 2010 के आदेश के खिलाफ पराग डालमिया, एच एस रुसतगी और जय हरि डालमिया की अपील स्वीकार करते हुए आदेश निरस्त कर दिया। न्यायालय ने कहा कि यह विलंब अपीलकर्ता की वजह से नहीं बल्कि प्रवर्तन निदेशालय के ढुलमुल रवैए के कारण हुआ है। न्यायालय ने कहा कि यह भी साबित नहीं हो सकता है कि विदेशी मुद्रा अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा दोषी ठहराए गए तीनों आरोपी मेसर्स मल्टीटेक इंटरनेशनल लि. के दैनिक कार्यों के लिए जिम्मेदार थे। इस कंपनी पर 1987 में विदेशी मुद्रा विनियमन कानून के उल्लंघन का आरोप था। इससे पहले, तीनों व्यक्तियों ने यह तर्क दिया था कि इस मामले में बचाव के लिए महत्वपूर्ण रिकार्ड हटाया जा चुका है और इससे उनके बचाव की प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित होगी।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 02:28 PM
पाकिस्तान में आपात स्थिति में उतरा एयर इंडिया का विमान

लाहौर। अबु धाबी से नयी दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को आज तकनीकी खामी के कारण दक्षिणी सिंध प्रांत के नवाबशाह में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। पाकिस्तान के नागरिक उड्ययन प्राधिकरण के प्रवक्ता परवेज जार्ज ने प्रेट्र को बताया कि विमान के सभी 122 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इस एयरबस विमान के कैप्टन ने हाइड्रॉलिक प्रणाली में दिक्कत आने के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया और आपात स्थिति में उतरने की इजाजत मांगी। परवेज ने बताया कि यह विमान तड़के तीन बज कर 37 मिनट पर दक्षिणी सिंध प्रांत के नवाबशाह हवाई अड्डा पर उतरा। उधर नयी दिल्ली में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘यह विमान जब पाकिस्तान के वायुक्षेत्र में था, तब पायलट को कॉकपिट में एक चेतावनी लाइट दिखी और उन्होंने सबसे नजदीकी हवाई अड्डे नवाबशाह पर उतरने की इजाजत मांगी।’ परवेज ने बताया कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने यात्रियों को विमान से उतारे जाने की इजाजत देने का प्रस्ताव दिया लेकिन विमान के कैप्टन ने उन्हें विमान में रखने का फैसला किया। उन्होंने संभावना जतायी कि एयर इंडिया इन यात्रिओं और चालक दल के सदस्यों को वापस लाने के लिए दूसरा विमान भेज सकती है। उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि निजी शाहीन एयरलाइन इन लोगों को नजदीकी भारतीय हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए विमान मुहैया करा सकती है। इस एयरलाइन का एयर इंडिया के साथ करार है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 02:29 PM
पाकिस्तान में अपने उच्चायुक्त से लगातार संपर्क बनाए हुए है भारत

नई दिल्ली। भारत एयर इंडिया के एक विमान के पाकिस्तान में आपात स्थिति में उतरने के बाद से पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायोग से लगातार संपर्क बनाए हुए है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि अबु धाबी से नयी दिल्ली आ रहा यह विमान तकनीकी खामी के कारण आज तड़के तीन बज कर 37 मिनट पर पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के नवाबशाह हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा। विमान में 122 यात्री और चालक दल के छह सदस्य हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) के सूत्रों ने बताया, ‘विदेश सचिव रंजन मथाई पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त शरत सभरवाल के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।’ पायलट ने बताया है कि विमान में स्थिति ‘ठीक’ है। सूत्रों ने बताया कि टर्मिनल छोटा होने से यात्रियों को समूह में उतरने की इजाजत मिल सकती है। विमान के कैप्टन ने हाइड्रोलिक प्रणाली में समस्या आने के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क कर आपात स्थिति में उतरने की इजाजत मांगी थी। पाकिस्तान के नागरिक उड्ययन प्राधिकरण के प्रवक्ता परवेज जार्ज के अनुसार पाकिस्तानी प्रशासन ने लोगों को उतारे जाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन कैप्टन ने उन्हें विमान में रखने का फैसला किया। यात्रियों को वापस लाने के लिए एक विमान दिल्ली से रवाना होगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि नवाबशाह जैसे छोटे हवाई अड्डे पर जितने संसाधन मौजूद हैं, उनसे यात्रिओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी है। दिल्ली से जाने वाला राहत विमान सभी 122 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए खाना लेकर जा रहा है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 03:07 PM
मनमोहन उम्मीद से कम सफल प्रधानमंत्री : टाइम मैगजीन

न्यूयार्क। भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रशंसा के पात्र रह चुके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमेरिका की एक प्रतिष्ठित पत्रिका ने ‘उम्मीद से कम सफल प्रधानमंत्री’ बताते हुए कहा कि सिंह सुधारों पर सख्ती से आगे बढ़ने के अनिच्छुक लगते हैं, जिनसे देश एक बार फिर उच्च आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर आ सकता है। टाइम पत्रिका के एशिया अंक के कवर पेज पर प्रकाशित 79 वर्षीय मनमोहन की तस्वीर के ऊपर शीर्षक दिया गया है ‘उम्मीद से कम सफल ... भारत को चाहिए नई शुरुआत।’ पत्रिका में ‘मैन इन शैडो’ शीर्षक से प्रकाशित लेख में सवाल किया गया है, ‘क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने काम में खरे उतरे हैं?’ रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि में सुस्ती, भारी वित्तीय घाटा और लगातार गिरते रुपए की चुनौतियों का सामना करने के साथ ही कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों से घिरी हुई है और सुधारों को आगे बढ़ाने में कमजोरी दिखाने की दोषी है। पत्रिका में कहा गया है ‘... देश के भीतर और बाहर के निवेशक कदम बढ़ाने से हिचकने लगे हैं। बढ़ती मुद्रास्फीति और घोटाला दर घोटाला सामने आने से सरकार की साख से मतदाताओं का विश्वास उठने लगा है।’
पत्रिका में सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा गया है, ‘पिछले तीन साल के दौरान उनमें जो विश्वास था, वह अब नहीं दिखाई देता। ऐसा लगता है कि अपने मंत्रियों पर उनका नियंत्रण नहीं रह गया ... वित्त मंत्रालय के उन्हें मिले नए अस्थाई कार्यभार के बावजूद लगता है कि उदारीकरण की जिस प्रक्रिया की उन्होंने शुरुआत की थी, वह उस पर आगे मजबूती के साथ नहीं बढ़ पा रहे हैं।’ पत्रिका में कहा गया है कि ऐसे समय में जब भारत आर्थिक वृद्धि में सुस्ती को वहन नहीं कर सकता है, ऐसे कानून जो कि आर्थिक वृद्धि और रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं, संसद में अटके पड़े हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि राजनेताओं ने अल्पकालिक लाभ और वोट जीतने वाले लोकलुभावन उपायों के सामने सुधारों को भुला दिया है।’ टाइम पत्रिका के अनुसार, ‘अब सिंह प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ अंतरिम वित्त मंत्री भी हैं। उनके पास स्थिति में सुधार के लिए पहले से अधिक मौके हैं, लेकिन किसी भी तरह यह निश्चित नहीं दिखाई देता है कि वह ऐसा कर पाएंगे।’ पत्रिका में कहा गया है कि पिछले 20 साल के दौरान अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में उनकी निर्णायक भूमिका रही है, उन्होंने देश को तीव्र आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर पहुंचाया। प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली पारी में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.6 प्रतिशत के उच्च स्तर तक पहुंच गई। ‘लेकिन पिछले दो साल से कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने अपने आप को घोटालों में घिरा हुआ पाया, 2 जी स्पेक्ट्रम के बाजार मूल्य से कम दाम पर आवंटन में भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे अहम् रहा।’
पत्रिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री सिंह की साफ सुथरी छवि को उस समय झटका लगा, जब भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले अन्ना हजारे की टीम ने कोयला खनन के अधिकार आवंटन में मनमोहन सिंह और उनके करीब एक दर्जन मंत्रियों पर गलत ढंग से आवंटन के आरोप लगाए। टाइम पत्रिका के अनुसार भारत की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था सिंह के लिए एक और बड़ी चिंता है। ‘मुद्रास्फीति के दर्द से राहत दिलाने और चुनावों को देखते हुए सरकार में शामिल अपने सहयोगियों को प्रसन्न रखने के लिए गठबंधन सरकार सब्सिडी और सामाजिक लाभ की योजनाओं पर खर्च बढ़ा रही है, लेकिन इन सबके बीच कारोबार और उद्योग जगत को राहत देने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने वाले कानून लटके पड़े हैं। उद्योग जगत कठिनाई के इस दौर में कड़ी मशक्कत में लगा है।’ अर्थव्यवस्था की गंभीर स्थिति को देखते हुए उद्योग जगत ठोस सुधारों को बढ़ाने की मांग कर रहा है। लगातार बढ़ती सब्सिडी को समाप्त करने, डीजल मूल्य को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने और बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेशकों को अनुमति देने के आदेश को अमल में लाने जैसे कई मुद्दे हैं जिनकी मांग होती रही है। पत्रिका में कहा गया है कि आगामी 2014 के आम चुनाव में मतदाता इस बात का जवाब दे देंगे कि वह सिंह के कामकाज के बारे में क्या सोचते हैं। पत्रिका में यह भी कहा गया है कि कुछ का यह मानना है कि मनमोहन के ‘संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अप्रत्यक्ष तौर पर सत्ता में भागीदारी के समझौते से सिंह के हाथ बंधे हुए हैं और वह पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं रखते।’ पत्रिका के लेख में इस बात का उल्लेख किया गया है कि सिंह चिमनी के प्रकाश में पढ़ाई करने से लेकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता बने हैंं, लेकिन कई मुद्दे हैं, जो सिंह के नियंत्रण से बाहर हैं।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 03:08 PM
देश की साख को ‘बट्टा’ लगाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पद से हटें : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज दावा किया कि देश और दुनिया दोनों मान चुके हंै कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नौ साल के शासन में देश की छवि, अर्थव्यवस्था, विकास और साख सबको ‘बट्टा’ लगा है, इसलिए उन्हें अब अपने पद से हट जाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका की टाइम पत्रिका में सिंह के बारे में छपे आलोचनात्मक लेख के संदर्भ में यहां कहा, ‘जो देश बोल रहा था, आज वही दुनिया भी बोल रही है कि प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के चलते देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।’ उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नेताओं की प्रशंसाएं करके और बदले में उनसे अपने लिए ‘प्रमाण पत्र’ पाने की अच्छी मार्केटिंग से ‘मनमोहन सिंह अपना असली मोल नहीं छिपा सकते हैं।’ सोनिया गांधी को भी आड़े हाथ लेते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश को कथित कमजोर प्रधानमंत्री देने के लिए संप्रग अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही ने बच नहीं सकती हैं, क्योंकि ये कांग्रेस प्रमुख ही हैं, जिन्होंने मनमोहन सिंह को ‘राजनीतिक मजबूती और शक्ति दी है।’ यह पूछे जाने पर कि सिंह को क्या प्रधानमंत्री पद से हट जाना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘हम तो बहुत पहले से यह मांग करते आ रहे हैं। सिंह को अब खुद आत्मावलोकन करना चाहिए।’ टाइम पत्रिका के एशिया अंक के कवर पेज पर प्रकाशित 79 वर्षीय मनमोहन की तस्वीर के ऊपर शीर्षक छपा है ‘उम्मीद से कम सफल ... भारत को चाहिए नई शुरुआत।’ अगले सप्ताह बाजार में आने वाले इस अंक में कहा गया है कि सुधारों पर सख्ती से आगे बढ़ने के अनिच्छुक लगते हैं मनमोहन सिंह। प्रसाद ने कहा, दिलचस्प बात यह है कि ये वही टाइम पत्रिका है, जिसने तीन साल पहले दुनिया के 100 सबसे ताकतवर लोगों में मनमोहन सिंह को 19 वें स्थान पर रखा था। उन्होंने दावा किया कि सिंह की ‘अच्छी मार्केटिंग’ के चलते पूर्व में इस पत्रिका ने उनकी प्रशंसा की थी। मनमोहन सिंह के नौ साल के शासन को देश के लिए नुकसानदेह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘इस दौरान देश ने विकास, रोजगार और राजस्व तो गंवाया ही, साथ ही दुनिया में भारत की छवि को भी गहरा बट्टा लगा है।’ भ्रष्टाचार के लिए भी मनमोहन शासन को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा, ‘यह आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार है। ... यह बहुत ही स्तब्धकारी बात है कि आज भारत को दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में गिना जाता है।’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सिंह के नौ साल के शासन में भारत ‘असहाय, असुरक्षित और अशक्त’ बना है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 03:09 PM
बीएसएफ मामले में केन्द्र से जवाब तलब

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल द्वारा कथित रूप से लोगों को यातनाएं देने और न्यायेतर तरीके से उनकी हत्या के आरोपों पर केन्द्र सरकार से जवाब तलब किया है। न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की खंडपीठ ने आज गैर सरकारी संगठन बांग्लार मानवाधिकार सुरक्षा मंच की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया। केन्द्र सरकार को तीन सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है। कोलकाता स्थित इस गैर सरकारी संगठन का आरोप है कि राज्य के सीमांत इलाके में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो सौ से अधिक मामलों में भारतीय नागरिकों को यातनाएं दी हैं या न्यायेतर तरीके अपनाते हुए उन्हें मार दिया है। संंगठन का आरोप है कि 2005 से 2011 के दौरान हुई इन घटनाओं की राज्य पुलिस ने कभी भी जांच नहीं की है। याचिका में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा इन मामलों में अपनाई गई प्रक्रिया ने कानून के शासन का मखौल बना दिया है। याचिका के अनुसार सीमा सुरक्षा बल द्वारा निर्दोष नागरिकों को हिरासत में लेकर उन्हें यातनाएं देने के एक सौ से अधिक मामलों में चश्मदीद गवाह हैं। यही नहीं, सीमा सुरक्षा बल की हिरासत में लोगों को यातनाएं दिए जाने के कारण उनकी मौत के भी चश्मदीद गवाह हैं। याचिका में आरोप लगाया गया है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों के खिलाफ इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय मृतकों के खिलाफ मामला दर्ज करके इसी आधार पर इसे बंद कर दिया गया। याचिका के अनुसार इस रवैये के कारण यातना और मौत के दो सौ से ज्यादा मामलों में से एक भी मामले की जांच नहीं की गई है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 03:09 PM
नित्यानंद की याचिका का निस्तारण

बेंगलूर। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने स्वयंभू बाबा नित्यानंद की उस याचिका का निस्तारण कर दिया है, जिसमें पिछले महीने तलाशी और जब्ती के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के तौर पर 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति अजीत गुंजाल ने याचिका का निस्तारण इस आधार पर किया कि बिदाई स्थित ‘नित्यानंद ध्यानापीठम आश्रम’ को पहले ही मुक्त करके नित्यानंद को लौटा दिया गया है। अदालत ने टिप्पणी की, ‘जब्त की गई संपत्ति के बारे में फैसला उचित प्रक्रियाओं के बाद किया जाएगा।’ वरिष्ठ वकील रवि बी. नायक ने नित्यानंद की पैरवी की। नित्यानंद ने 14 जून को दायर अपनी याचिका में कनार्टक के तत्कालीन मुख्यमंत्री डी.वी. सदनांद गौड़ा, रामनगर जिले के उपायुक्त और कुछ क्षेत्रीय समाचार चैनलों से 10 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की थी। नित्यानंद का कहना था कि आश्रम में तलाशी और जब्ती की कार्रवाई के दौरान उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस स्वयंभू बाबा पर पहले से ही बलात्कार सहित कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। बीते 19 जून को नित्यानंद के आश्रम को रोक से मुक्त कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 03:10 PM
भाजपा ने कांग्रेस से शाह आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा

पणजी। भाजपा की गोवा इकाई ने आज मांग की कि कांग्रेस राज्य में अवैध खनन पर शाह आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करे, जिसे कांग्रेस नेताओं को ‘बचाने’ के लिए दबाकर रख दिया गया है। प्रदेश भाजपा के प्रमुख लक्ष्मीकांत पारसेकर ने आरोप लगाया कि केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ‘शाह आयोग की रिपोर्ट को छिपा रही है।’ पारसेकर ने कांग्रेस नेताओं पर अवैध खनन का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पार्टी (कांग्रेस) को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए। वे इसे छिपा रहे हैं, क्योंकि रिपोर्ट में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम हैं।’ उनका यह बयान कांग्रेस के इस आरोप के जवाब में आया है कि गोवा में मनोहर पार्रिकर सरकार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के मुद्दे पर हिचकिचा रही है। गोवा देश में लौह अयस्क का सबसे बड़ा निर्यातक है।

Dark Saint Alaick
09-07-2012, 03:11 PM
अमेरिका में तैयार खडे हैं एयरइंडिया के ड्रीमलाइनर

नई दिल्ली। इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि एयर इंडिया 27 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की पहली डिलीवरी कब लेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी ने जो आॅर्डर दिया है, उनमें से तीन तैयार हैं और अमेरिकी कंपनी के कारखाने में खड़े हैं। एयर इंडिया के बोइंग से मुआवजा लेने के लिए समझौते को मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) से मंजूरी मिलने के बाद ही एयर इंडिया द्वारा विमानों की डिलीवरी लेने की संभावना है। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की आपूर्ति में चार साल की देरी के लिए एयर इंडिया ने बोइंग के समक्ष मुआवजे का दावा किया था। हालांकि नागर विमानन मंत्रालय ने कई सप्ताह पहले इस मुद्दे पर कैबिनेट जोट जारी किया था, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि मामले पर कब विचार किया जाएगा। एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने 28 मई को बोइंग के साथ मुआवजा पैकेज पर समझौते को मंजूरी दे दी थी और इसे मंजूरी के लिये सरकार के पास भेजा था। उद्योग सूत्रों ने कहा कि विमान की डिलीवरी लेने में देरी का एयरलाइन की लागत पर असर पड़ सकता है। सूत्रों ने संकेत दिया कि अगर डिलीवरी में देरी होती है, तो बोइंग कंपनी विमान की ऊंची कीमत मांग सकती है। एयर इंडिया ने 27 बी-787 ड्रीमलाइनर के लिए आॅर्डर 2005 में रखा था और मूल कार्यक्रम के मुताबिक अमेरिकी कंपनी को सितंबर 2008 से इन विमानों की आपूर्ति करनी थी, लेकिन बोइंग में श्रम संबंधी समस्या समेत अनेक कारणों से डिलीवरी में देरी हुई।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:32 AM
अफगानिस्तान को एक अरब डॉलर की मदद देगा आस्ट्रेलिया

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने कहा कि वह अगले चार वर्ष में अफगानिस्तान को एक अरब डॉलर की मदद मुहैया कराएगा जिसे युद्ध प्रभावित इस देश के खनन उद्योग को विकसित करने, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार और शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। विदेश मंंत्री बाब कार ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर आयोजित टोक्यो सम्मेलन में यह घोषणा की। इस सम्मेलन में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी भाग लिया। भारत और विश्व की अन्य शक्तियों ने अफगानिस्तान को अगले चार साल में कुल 16 अरब डॉलर की मदद की पेशकश की है और साथ ही काबुल से भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए भी कहा है। आस्ट्रेलिया ने 2015-16 से चार साल के लिए 25 करोड़ डॉलर सालाना मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। कार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मदद प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में असरदार साबित होगी। आस्ट्रेलियाई मदद को फुटपाथ और नहरों जैसे सामुदायिक आधारभूत ढांचों सहित ग्रामीण विकास में खर्च किया जाएगा। कार ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री जलमई रसूल के पास भ्रष्टाचार रोकथाम उपाय के मुद्दे पर भी बात की।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:33 AM
पाक में आतंकवादियों ने सात सुरक्षाकर्मियों की हत्या की

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में संदिग्ध आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के गुजरात शहर के पास सुरक्षाबलों के शिविर पर हमला कर दिया जिसमें छह सैनिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस हमले में पांच सैनिक घायल भी हुए हैं। टेलीविजन चैनलों ने खबर दी कि बंदूकधारियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों द्वारा नमाज पढ़ने के तुरंत बाद उन पर हमला कर दिया। गोलीबारी के बाद बंदूकधारी कारों और मोटरसाइकिलों की मदद से फरार हो गए। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में इस घटना और सुरक्षाकमियों की मौत की पुष्टि की है। बयान में कहा गया कि गुजरात शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित वजीराबाद के पास अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी सहित सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है जबकि पांच अन्य घायल हैं। इसमें कहा गया कि सुरक्षाकर्मी उस छोटे बचाव दल का हिस्सा थे जो 23 मई को सेना के हेलीकॉप्टर के हादसे का शिकार होने के बाद से पायलट के शव को खोजने के लिए चेनाब नदी के किनारे डेरा डाले हुए थे। बयान में कहा गया कि घायलों को गुजरांवाला जिले के सेना अस्पताल में ले जाया गया है। किसी संगठन ने अब तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस घटना से कुछ घंटे पूर्व दफा ए पाकिस्तान काउंसिल के हजारों समर्थक अफगानिस्तान जाने वाले नाटो आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने के सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए गुजरात पहुंचे हैं। यह काउंसिल 40 से ज्यादा धार्मिक और चरमपंथी संगठनों का गठबंधन है जिसमें जमात उल दावा और प्रतिबंधित सिपाह ए सहाबा शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:33 AM
मलेशिया में भारतीय महिला कामगार की मौत

कुआलालंपुर। मलेशिया के पेनांग प्रांत स्थित जार्जटाउन जिले में एक भारतीय महिला को उसके नियोक्ता के घर में पंखे से टंगा पाया गया। कुआलालंपुर जा रहे इस व्यक्ति के पड़ोसी ने पहली बार रविवार रात 11 बजे महिला का शव देखा। इस व्यक्ति ने अपने पड़ोसी से अपनी नौकरानी के बारे में पूछताछ की थी। पुलिस प्रमुख गान कॉन्ग मेंग ने बताया कि 40 साल के आसपास की इस महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है, क्योंकि उसके प्रमाणपत्र उसके नियोक्ता ने रखे हैं। मेंग ने बताया कि पुलिस को किसी साजिश का संदेह नहीं है और इसे आकस्मिक मौत माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पेनांग अस्पताल भेजा गया है। मलेशिया की सरकारी समाचार एजेंसी बरनामा के अनुसार देश के उत्तरपूर्वी जिले में इस साल यह भारतीय कामगार महिला की मौत का दूसरा मामला है। मई में पंजाब की एक 25 वर्षीय कामगार महिला की जल कर मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:34 AM
कैंब्रिज के अर्थशास्त्री करेंगे ‘मनमोहन पीठ’ पर कार्य

लंदन। कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्री प्रोफेसर अजीत सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के नाम से स्थापित ‘डॉक्टर मनमोहन सिंह पीठ’ पर काम करना स्वीकार कर लिया है। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि उन्होंने अब आधिकारिक तौर पर इस पद को स्वीकार कर लिया है। उन्हें इस पद के लिए मई में पेशकश की गई थी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बड़े सम्मान की बात सिर्फ इसलिए नहीं है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह विलक्षण योग्यताओं के धनी व्यक्ति हैं, बल्कि पंजाब विश्वविद्यालय में वह मेरे शिक्षक भी रहे हैं। पंजाब विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में ‘डॉक्टर मनमोहन सिंह पीठ’ की स्थापना 2009 में की गई थी।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:34 AM
आईएसआई से जुड़ा विधेयक पाक सीनेट को सौंपा गया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में संसद और सरकार के समक्ष खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) की जवाबदेही तय करने से जुड़ा एक विधेयक संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट’ के पास भेजा गया है। यह विधेयक संसदीय निगरानी के तहत आईएसआई को नियंत्रित करने के राष्ट्रपति भवन के प्रयास का हिस्सा है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर ने कुछ दिन पूर्व संसद के ऊपरी सदन या सीनेट को 19 पृष्ठों का मसौदा विधेयक सौंपा और इस विधेयक पर आज से शुरू हो रहे सत्र में चर्चा हो सकती है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी में मौजूद सूत्रों ने डॉन अखबार को बताया कि गठबंधन सरकार के घटक दलों के साथ इस महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा हुई है। अखबार के अनुसार, प्रस्तावित इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस एजेंसी (संचालन, शक्तियां और नियमन) विधेयक 2012 में कहा गया है कि शक्तिशाली खुफिया एजेंसी संसद और प्रधानमंत्री के प्रति जवाबदेह होनी चाहिए। इसमें एजेंसी के भीतर आंतरिक जवाबदेही और बेहतर अनुशासन प्रणाली की सिफारिश की गई है। यह पहली बार है जब पिछले साल पाकिस्तानी सीमा में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर कड़ी आलोचना की शिकार आईएसआई के मामलों को नियंत्रित करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। कानूनी जानकारों ने संसद के प्रति आईएसआई को जवाबदेह बनाने के प्रयासों और ‘लापता लोगों’ या बिना आरोप के सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों के मुद्दे पर ध्यान देने की सराहना की। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश तारिक महमूद ने कहा कि अगर किसी सांसद द्वारा इस सम्बंध में गंभीर प्रयास किया गया है तो इसका पीएमएल एन जैसे विपक्षी दलों सहित सभी राजनीतिक दलों को समर्थन किया जाना चाहिए। प्रस्तावित विधेयक में कहा गया कि आईएसआई सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के अधीन होगी, किसी मंत्रालय के नहीं। विधेयक में कहा गया है कि संसद के दोनों सदनों के नौ सदस्यों वाली खुफिया एवं सुरक्षा समिति बनाई जाएगी जो आईएसआई के खर्चे, प्रशासन और नीति से सम्बंधित मामलों की जांच करेगी। इस समिति का कोई भी सदस्य मंत्री या राज्यमंत्री नहीं होगा। समिति को आईएसआई के खुफिया सूत्रों के मामले पर गौर करने की अनुमति नहीं होगी। प्रधानमंत्री समिति की वार्षिक रिपोर्ट की एक प्रति संसद मेें पेश करेंगे। लापता लोगों के मुद्दे पर प्रस्तावित विधेयक में कहा गया कि सरकार ने 27 अप्रेल 2007 को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि खुफिया एजेंसियों का संचालन संघीय प्रशासन के नियंत्रण से बाहर है। इसमें कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति किसी आतंकवादी घटना के सम्बंध में या पाकिस्तान की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाला कोई काम करता है तो आईएसआई के महानिदेशक किसी व्यक्ति को ऐहतियाती हिरासत में लेने के लिए लिखित आदेश जारी कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:35 AM
मेहदी हसन को संगीतमय श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। मेहदी हसन के पैतृक गांव लूना में जन्मे गजल गायक राजकुमार रिज्वी ने यहां रविवार रात उनकी 15 गजलों और ठुमरियों को गाकर उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि पेश की। मुंबई में स्थित राजकुमार रिज्वी ने एक शाम मेहदी हसन कार्यक्रम में जब उनकी मशहूर गजलों रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ.., गुलों में रंग भरे वादे बहार नौबहार चले.., जिन्दगी में तो सभी प्यार करते हैं.., जब भी आती है तेरी याद किसी शाम के वाद.., को दर्द और शिद्दत के साथ गया तो एक बारगी श्रोताओं को थोड़ी देर के लिए लगा कि मेहदी साहब मंच पर आ गए हैं। रिज्वी ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात 1982 में मुंबई में मेहदी साहब से हुई थी। उसके बाद वह न केवल मेरे उस्ताद बन गए बल्कि मैंने उनके साथ मुंबई, सूरत तथा अहमदाबाद और कराची एवं कनाडा में भी साथ-साथ गाया। बाद में लोग तो यह भी कहने लगे कि मैं मेहदी साहब की तरह गाने की कोशिश करता हूं पर कहां मेहदी साहब और कहां मैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में मेहदी साहब जैसे कोई गजलगो न हुआ और न होगा। मैं उनकी गाई हुई गजलों के जरिए ही अपनी श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। जिस दिन मेहदी साहब का इंतकाल हुआ मेरे गले से आवाज ही नहीं निकल पाई। उन्होंने कहा कि मेहदी साहब इसलिए अमर रहेंगे क्योंकि उन्होंने अपनी गजल गायकी से दर्द, मोहब्बत और दोस्ती का ऐसा पैगाम दिया है जो सबके लिए जिन्दगी में बहुत जरूरी है। उनकी एक गजल है किया है प्यार हमने जिन्दगी की तरह, इंसान अपनी जिन्दगी भी पूरी जी ले, यही उनकी बससे बड़ी उपलब्धि है और यही उसके लिए सबसे बड़ा सुख है। मेहदी साहब की गजलों को सुनकर लोगों को एक गहरा सुकून और तसल्ली मिलती थी। आज बाजार और भूमंडलीयकरण के दौर में भौतिक सुख तो उसी को मिल पाता है, पर तसल्ली और चैन नहीं मिलता। शायद इसलिए मेहदी साहब की गजलें लोगों को पसंद थीं। उन्होंने कहा कि आज से 40 साल पहले शहशांह ए गजल मेहदी साहब को जब पहली बार भारत आने पर यह पता चला कि मैं उनका भतीजा हूं तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया। उसके बाद मैं उनका शिष्य बन गया और आज तक उनसे मेरा रिश्ता टूटा नहीं भले ही उनका इंतकाल हो गया हो।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:35 AM
धोखाधड़ी के मामले में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय में अखबारों में विज्ञापन देकर लकवे का शर्तीया इलाज का दावा करने वाले राजस्थान के एक फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के डॉक्टर रंधीर सिंह राठौड़ ने हावर्ड यूनिवर्सिटी केलिफोर्निया से न्यूरो एक्सपर्ट की डिग्री होने के साथ ही एम्स दिल्ली में भी अपनी सेवाएं देने का अखबारों में विज्ञापन देकर लकवे का शर्तीया इलाज करने का दावा किया था। इस दावे पर शक होने पर जब स्थानीय चिकित्सकों को इससे चर्चा की तो मामला गड़बड़ लगा। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने शासकीय चिकित्सकों की टीम ने गहन जांच की तो इस फर्जी डॉक्टर की पोल खुल गई। पुलिस ने इस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज विवेचना शुरूकर दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि यह फर्जी डॉक्टर लकवे के इलाज के नाम पर लोगों से तीस हजार रुपए तक वसूले है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है इसने इसके पहले किन शहरों में इस तरह लोगों का ठगा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. पनिका ने बताया कि चिकित्सकों के दल की पूछताछ में डॉ. रणधीर सिंह अपनी कोई डिग्री नहीं बता सका और हैरत की बात यह रही की जब उससे एमबीबीएस का मतलब पूछा गया तो वह इसका मतलब तक नहीं बता सका।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:38 AM
बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगने से त्रिपुरा के अनानास किसान मायूस

अगरतला। त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी 865 किलोमीटर लंबी सीमा पर कटीले तार लगाने से भले ही सुरक्षा चाक चौबंद हो गई है, लेकिन इससे राज्य में लंबे समय से अनानास की खेती करने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, पूर्वोत्तर राज्यों में त्रिपुरा अनानास की खेती के लिहाज से प्रमुख राज्य है। वर्ष 2010-11 के दौरान यहां करीब 117531 टन अनानास का उत्पादन हुआ। यहां के किसान अपनी उपज बांग्लादेश के बाजारों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे, लेकिन अब सीमा के आसपास कटीले तार लगाने से राज्य में फल-फूल रही अनानास की खेती को ग्रहण लग गया है। अनानास के कारोबार से जुड़े एक व्यापारी ने कहा, ‘जब सीमा खुली थी, हम फल बांग्लादेश में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे, लेकिन बाड़ लगने से गैर-आधिकारिक रूप से व्यापार बंद हो गया है।’ सोनामुरा डिवीजन के बागवानी विभाग के अधीक्षक बिमल दास ने यही बात कही। सोनामुरा में अनानास का उत्पादन सर्वाधिक होता है। इससे परेशान अनानास किसानों ने अब रबड़ की खेती शुरू कर दी है। उनका कहना है कि इससे वे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। सिपाहीजाला जिले के जुमरेदेफा गांव का किसान वखीराम त्रिपुरा अब अपने अनानास बगान में रबड़ की खेती कर रहा है। उसका कहना है कि इससे उसे अनानास के मुकाबले अच्छा पैसा मिल रहा है। पहाड़ एवं वनों से यह खबूसूरत गांव एक समय अनानास की विश्व प्रसिद्ध किस्म ‘क्वीन’ के लिए प्रसिद्ध था, लेकिन अब यह रबड़ उत्पादक क्षेत्र में तब्दील हो गया है।
वखीराम एक हैक्टेयर जमीन में रबड़ की खेती कर 30,000 रुपए प्रति माह की कमाई कर रहा है। यह अनानास की बिक्री से प्राप्त राशि के मुकाबले तीन गुना अधिक है। उसने कहा, ‘अनानास की बिक्री से अपने परिवार का भरण-पोषण करना मेरे लिए कठिन था। रबड़ की खेती से हम जो चाहते थे, वह सब मिल रहा है।’ सैकड़ों अनानास किसान वखीराम के पदचिन्हों का अनुसरण कर रहे हैं। इससे अनानास की खेती को खतरा पैदा हो गया है। इससे चिंतित त्रिपुरा सरकार ने स्थिति में बदलाव लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य सरकार अनानास के राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान की संभावना से अच्छी तरह वाकिफ है। सरकार की तरफ से जो कदम उठाए गए हैं, उसमें त्रिपुरा फूड पार्क जैसे बुनियादी ढांचा का विकास, निवेश अनुकूल योजनाओं की शुरूआत, खाद्य उत्पादों की जांच के लिए प्रयोगशाला, शीत गृह श्रृंखला तथा अनानास की खेती के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि शामिल हैं। इसका उद्देश्य अनानास की खेती को लाभदायक बनाने के साथ पूरे साल इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना है। त्रिपुरा औद्योकगिक विकास निगम के चेयरमैन पबित्र कार ने कहा, ‘अनानास समेत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए अनुकूल माहौल की जरूरत है।’अधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया कि राज्य में उपयुक्त फल प्रसंस्करण इकाई काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि 1982 में पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कृषिण विपणन निगम लि. का गठन किया गया, लेकिन निगम अनानास किसानों को पर्याप्त समर्थन देने के मामले में प्रभावी नहीं है।’ उद्योग मंडल सीआईआई के एक अधिकारी ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने मेगा फूड पार्क, खुदरा बिक्री केंद्र, शीत श्रृंखला, के गठन पर जोर दिया है। इसके अलावा, भारत और बांग्लादेश ने सीमावर्ती बाजार या हाट खोला है। इससे अनानास किसानों की चेहरे में थोड़ी मुस्कुराहट आई है। बहरहाल, त्रिपुरा सरकार रबड़ की खेती को भी हतोत्साहित नहीं करना चाहती। सरकार ने रबड़ के रकबे को मौजूदा 55,000 हैक्टेयर से बढ़ाकर एक लाख हैक्टेयर करने का लक्ष्य रखा है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:39 AM
ज्ञानरंजन को शब्द साधक शिखर सम्मान

नई दिल्ली। हिन्दी के सुप्रसिद्ध कथाकार और पहल पत्रिका के संपादक ज्ञानरंजन को इस वर्ष शब्द साधक सम्मान दिया जाएग। इंडिपेंडेंट मीडिया इनीशिएटिव सोसायटी के अध्यक्ष अपूर्व जोशी ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर सोसायटी से निकलने वाली चर्चित साहित्यिक पत्रिका पाखी का विशेषांक भी ज्ञानरंजन पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसका लोकार्पण 25 अगस्त को उनके गृहनगर जबलपुर में किया जाएगा। इस मौके पर उन्हें शब्द साधक सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान में 51 हजार रूपए की राशि, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह शामिल हैं। अब तक विष्णु प्रभाकर, श्रीलाल शुक्ल, नामवर सिंह और राजेंद्र यादव को यह सम्मान मिल चुका है। 21 नवम्बर 1936 को जन्मे ज्ञानरंजन का बचपन अकोला, अजमेर और दिल्ली में बीता तथा उन्होंने कालेज तथा विश्वविद्यालय की पढ़ाई इलाहाबाद में की। उनके छह कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। विज्ञप्ति के अनुसार शब्द साधक शिखर जनप्रिया सम्मान भालचंद्र जोशी तथा शब्द साधक युवा सम्मान अच्युतानंद मिश्र को दिया जाएगा, जिनकी पुरस्कार राशि क्रमश: 21 हजार रूपए तथा 11 हजार रूपए है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:39 AM
शरद यादव ने टाइम पत्रिका के लेख को बकवास बताया

नई दिल्ली। अमेरिका की पत्रिका टाइम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में छपे आलोचनात्मक लेख के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड ने आज सरकार से कहा कि वह खुले बाजार की अर्थव्यवस्था को समर्थन की अपनी नीति पर आत्मनिरीक्षण करे। पार्टी नेता शरद यादव ने आज संवाददाताओं से कहा कि भारत सरकार अमेरिका और यूरोप के आर्थिक मॉडल का अनुसरण कर रही है। प्रधानमंत्री और उनके मंत्री, साथ ही योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया रात दिन खुली बाजार व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं। यादव ने कहा कि उनके प्रयासों के बावजूद पश्चिमी ताकतें खुश नहीं हैं, क्योंकि वे और ज्यादा चाहती हैं। सत्तारूढ़ पार्टी खुली बाजार व्यवस्था की बड़ी संरक्षक है। प्रधानमंत्री और उनकी टीम के लिए यह एक सबक है कि बाजार खोलने के प्रयासों के बावजूद वे आपको छोड़ना नहीं चाहते। जदयू नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ दलों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने साथ ही टाइम पत्रिका की आलोचना करते हुए कहा कि टाइम पूंजीवाद की संरक्षक है। वह एफडीआई चाहती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टाइम पत्रिका के विचारों को इतना ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। उनके विचारों का यहां कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इससे यहां गरीबों को फायदा नहीं होने जा रहा है। टाइम पत्रिका के एशिया अंक के कवर पेज पर प्रकाशित मनमोहन की तस्वीर के ऊपर शीर्षक छपा है ‘उम्मीद से कम सफल ... भारत को चाहिए नई शुरुआत।’

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:40 AM
भूरिया के गृहनगर में कांग्रेस की करारी शिकस्त

भोपाल। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिला मुख्यालय और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के गृह नगर झाबुआ में नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी धन सिंह बारिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष भूरिया को लगभग साढ़े तीन हजार मतों से करारी शिकस्त दी। झाबुआ से मिले चुनाव नतीजों के अनुसार इसके अलावा नगर पालिका के 18 पार्षदों के चुनाव भी हुए। इनमें से 11 पर भाजपा, चार पर निर्दलीय और तीन पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए। इन चुनावों में भूरिया की प्रतिष्ठा खासतौर पर दांव पर लगी थी। राज्य के अन्य हिस्सों से भी मिले समाचार के अनुसार आदिवासी बहुल स्थानों पर नगरीय निकायों के चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने अधिकांश स्थानों पर विजय हासिल की है। चुनाव परिणामों से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय में एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी और बधाई दी। चौहान और झा इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ और दिवंगत नेताओं का स्मरण करना नहीं भूले। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी ढोल-ढमाकों और आतिशबाजी के साथ विजय का जश्न मनाया। भाजपा की ओर से स्टार प्रचारक चौहान और झा ही थे। भाजपा ने अभी हाल में खरगोन जिले के महेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भी विजय हासिल करके कांग्रेस से यह सीट छीनी है। नगरीय निकायों के पहले चरण के चुनाव परिणामों ने पार्टी के रणनीतिकारों और कार्यकर्ताओं के उत्साह में और वृद्धि कर दी है। राज्य में दो चरणों में आदिवासी बहुल 15 जिलों के 49 नगरीय निकायों के चुनाव हुए हैं और पहले चरण के दो दर्जन से अधिक स्थानों के परिणाम आज घोषित किए गए। अब शेष परिणामों के लिए एक-दो दिन का इंतजार और है। सिवनी से मिले समाचार के अनुसार जिले के लखनादौन नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय सुधा राय विजयी हुई। उन्होंने ।800 से अधिक मतों से निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की कौशल्या उकास को पराजित किया। सिवनी भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीता पटेरिया का गृह जिला है। लखनादौन में कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापसी के एन वक्त पर अपना नाम वापस ले लिया था और उन्होंने इसकी सूचना पार्टी तक को नहीं दी थी। इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अन्य जिलों से मिले समाचार के अनुसार अधिकांश स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं। श्योपुर जिले की विजयनगर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरिनारायण कुशवाह ने विजय हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित किया।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:40 AM
छात्रा को मूत्र पिलाने की आरोपी वार्डन गिरफ्तार

शांतिनिकेतन। पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय में एक छात्रा को खुद का मूत्र पीने के लिए विवश करने की आरोपी वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कराबी छात्रावास की वार्डन उमा पोद्दार को गिरफ्तार किया गया है। लड़की के पिता मनोज मिस्त्री ने बोलपुर पुलिस थाने में कल देर रात शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी को विश्व भारती विश्वविद्यालय के कराबी छात्रा की महिला वार्डन ने पेशाब पीने पर मजबूर किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने विश्वविद्यालस को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है। विश्व भारती प्रशासन ने कल मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:40 AM
पचौरी कमेटी की रिपोर्ट को रद्द करे सरकार : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से रामसेतु मामले पर बनाई गयी पचौरी कमेटी की रिपोर्ट को रद्द करने और किसी भी कीमत पर रामसेतु की रक्षा करने की मांग की। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने रामसेतु को 120 करोड़ हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र बताते हुए इसे विश्व की अनमोल धरोहर बताया। पचौरी कमेटी द्वारा रामसेतु के कोई वैकल्पिक रेखा मार्ग न होने एवं इस मार्ग को बदले जाने की स्थिति में बहुत अधिक खर्च आने के तर्क को मल्होत्रा ने आपत्तिजनक और निन्दनीय करार दिया। प्रो. मल्होत्रा ने मांग की कि सरकार हिंदुओं की श्रद्धा एवं आस्था का ध्यान रखते हुए पचौरी कमेटी की रिपोर्ट को अमान्य घोषित करे, वरना भाजपा रामसेतु को बचाने के लिए पुन: राष्ट्रव्यापी आन्दोलन छेड़ेगी।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:41 AM
मुशर्रफ को थी ओसामा के संरक्षण की जानकारी
पूर्व आईएसआई प्रमुख ने किया खुलासा

मेलबर्न। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख जनरल जियाउद्दीन बट्ट ने दावा किया है कि तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पूरी जानकारी में एक पाकिस्तानी ब्रिगेडियर ने ओसामा बिन लादेन को संरक्षण दे रखा था। बट्ट ने एक साक्षात्कार में कहा कि ब्रिगेडियर एजाज शाह के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के साथ नजदीकी रिश्ते थे। मुशर्रफ शासन में यह ब्रिगेडियर बेहद ताकतवर हुआ करता था। आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ के मुताबिक उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि एजाज शाह ने ही ऐबटाबाद में ओसामा को पनाह दी थी और परवेज मुशर्रफ को इसकी पूरी जानकारी थी। शाह मुशर्रफ शासन के समय गुप्तचर ब्यूरो के प्रमुख हुआ करता था और माना जाता है कि ब्रिटिश मूल के आतंकवादी उमर शेख के मामले में आईएसआई की ओर से प्रमुख भूमिका में थे। शेख को ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था। बीते साल दो मई को अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ओसामा मारा गया था। बट्ट ने दावा किया कि ऐबटाबाद के जिस परिसर में ओसामा ने पनाह ले रखी थी, उसे भी ब्रिगेडियर शाह के आदेश पर बनाया गया था। आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल बट्ट ने आरोप लगाया कि शाह ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा को कई वर्षों तक पनाह दी और दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना एवं अमेरिका अलकायदा सरगना की तलाश कर रहे थे। दूसरी ओर बट्ट के इन आरोपों को शाह ने बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस आरोप को खारिज करता हूं और दुनिया का कोई भी अकलमंद इंसान इसे खारिज कर देगा। शाह ने कहा कि ओसामा को मारे जाने को एक साल बीत गया, लेकिन इस बारे में अब तक कोई सबूत सामने नहीं आया कि उन्होंने इस आतंकवादी को पनाह दी थी अथवा उसे जानते थे। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद शाह ने कथित तौर पर पाकिस्तान छोड़ दिया था और आस्ट्रेलिया चले गए थे। जिंदा रहते बेनजीर ने आरोप लगाया था कि शाह आतंकवादियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। शाह साल 2007 में उस रात को बेनजीर के सुरक्षा मामलों के प्रभारी थे, जब पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई थी। मुशर्रफ ने 2004 में शाह को आस्ट्रेलिया में उच्चायुक्त नामित किया था, लेकिन आस्ट्रेलियाई सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया। माना जाता है कि आतंकवादियों के साथ शाह के रिश्तों की वजह से आस्ट्रेलियाई सरकार ने यह फैसला किया।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:42 AM
कुरैशी के भाई पीपीपी में शामिल

लाहौर। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी को जबर्दस्त झटका लगा है क्योंकि उनके भाई पंजाब प्रांत में महत्वपूर्ण उपचुनाव से पहले पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) में शामिल हो गए हैं। कुरैशी ने पिछले साल आसिफ अली जरदारी से मतभेदों के बाद पीपीपी छोड़ी थी और फिर क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी में शामिल हो गए थे। वह वर्तमान में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। मखदूम मुरीद हुसैन कुरैशी ने अपने बड़े भाई एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मतभेदों के चलते तहरीक ए इंसाफ से अलग होने का रास्ता चुना। अपने बड़े भाई की तरह मुरीद ने 2008 में पीपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने पंजाब विधानसभा के लिए खानेलवाल जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। विधानसभा सीट कुरैशी के संसद के लिए चुने जाने पर खाली हुई थी, लेकिन मुरीद एक निर्दलीय उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। माना जाता है कि तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने मुरीद को यह आश्वासन नहीं दिया था कि उन्हें अगले चुनाव में इसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाएगा। मुरीद और कुरैशी के बीच मतभेदों का फायदा उठाते हुए पीपीपी मुरीद को फिर से अपने पाले में लाने में सफल रही। खबरों में कहा गया है कि जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मुरीद को पीपीपी में लाने के लिए पहल की। गिलानी ने मुरीद को आश्वासन दिया कि अगले चुनावों में उन्हें खानेलवाल से चुनाव लड़ने के लिए पीपीपी का टिकट दिया जाएगा। पीपीपी में शामिल होने के मुरीद के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कुरैशी ने कहा कि मेरे अपने भाई के साथ कोई मतभेद नहीं हैं। वह समझदार है और अपने फैसले खुद करता है। किसी भी पार्टी में शामिल होने का यह उसका लोकतांत्रिक अधिकार है।
कुरैशी ने पार्टी में अंदरूनी कलह को नकारते हुए कहा कि पार्टी में कोई कलह नहीं है, लेकिन वैचारिक मतभेद हैं। पार्टी में हर किसी को अपना विचार रखने का अधिकार है। इसे लेकर सरकारी एजेंसियां दुष्प्रचार कर रही हैं। पीपीपी नेतृत्व की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में बैठे जरदारी मुझे लेकर परेशान है क्योंकि वह मेरे लिए जिन्दगी कठिन बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि तहरीक ए इंसाफ ‘पुरानी सामंती प्रणाली’ से लड़ने को कटिबद्ध है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि संसद के पूर्व अध्यक्ष आमिर हुसैन भी शीर्ष नेतृत्व से मतभेदों के चलते तहरीक ए इंसाफ को छोड़ने और पीएमएल क्यू में लौटने का विचार कर रहे हैं। कुरैशी, जावेद हाशमी, खुर्शीद महमूद कसूरी और सरदार आसिफ अहमद अली सहित तहरीक ए इंसाफ के मुख्य नेताओं के बीच भी मतभेद हैं। पीपीपी के एक नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि गिलानी मुल्तान में उपचुनाव में अपने बेटे अब्दुल कादिर गिलानी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभियान चला रहे हैं । मुल्तान सीट गिलानी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना मामले के चलते अयोग्य घोषित कर दिए जाने के बाद खाली हुई थी। पीपीपी नेता ने कहा कि पीएमएल-एन नेता इश्क बुचा का पीपीपी में शामिल होना और अब्दुल कादिर गिलानी के पक्ष में उपचुनाव से हट जाना तथा मुरीद हुसैन कुरैशी का समर्थन हासिल करना पीपीपी, खासकर गिलानी परिवार के लिए एक बड़े फायदे की बात है। नेता ने कहा कि अब गिलानी की शानदार राजनीति का शुक्रिया अदा कीजिए कि शाह महमूद कुरैशी या उनके बेटे अगले चुनाव में मुरीद के सामने होंगे। कुरैशी के पीपीपी छोड़ने और संसद से उनके इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर गिलानी के छोटे बेटे अली मूसा गिलानी ने जीत दर्ज की थी।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:43 AM
मणिपुर में ग्रेनेड हमले में तीन व्यक्ति घायल

इंफाल। मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में आतंकियों ने रविवार रात ग्राम पंचायत प्रधान के घर में ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड हमले में एक बच्चे समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने लाइशरम लैकी क्षेत्र में कोंगपाल के प्रधान वाई. जितेन्द्र के घर पर ग्रेनेड फेंक दिया। उस समय प्रधान और उनका परिवार सो रहा था। इस हमले में वाई आशालता (29) उसकी पुत्री तानिया (छह माह) और उसकी साली वाई. रोबिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जे. एन. अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल यहां से आठ किमी दूर है। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद आतंकी भाग निकलने में सफल हो गए। जितेन्द्र के परिवारजनों ने बताया कि उन्हें आतंकियों की ओर से कोई धमकी नहीं मिली थी, जबकि पुलिस ने कहा कि वह इस हमले के पीछे किसी मांग अथवा व्यक्तिगत रंजिश जैसे कारणों की जांच कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:43 AM
केशुभाई बनाएंगे नई पार्टी
गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

अहमदाबाद। गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोधी नेता पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की नेतृत्व में अलग पार्टी का गठन करने जा रहे हैं। केशुभाई के समूह ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही अपनी पार्टी गठित करेंगे और इसकी औपचारिक घोषणा इसी माह किए जाने की संभावना है। मोदी सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में पटेल के समर्थक गोरधन जदाफिया ने कहा कि केशुभाई पटेल की दूसरी पार्टी के गठन की जबर्दस्त संभावना हैं और हम राज्य की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है कि नई पार्टी का नेतृत्व केशुभाई पर होगा। इस प्रकार से इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय रहने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में 1995 से भाजपा सत्ता में है। जहां इन दो दशकों के दौरान अन्य प्रदेशों में नई पार्टियां तेजी से उभरी हैं, वहीं गुजरात में ऐसा नहीं हो सका। क्षेत्रीय विकल्प उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए, लेकिन वे बेनतीजा रहे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेसी नेता चिमनभाई पटेल ने 1980 के दशक में जनता मोर्चा का गठन किया था, लेकिन उन्हें जल्दी ही इसका आभास हो गया कि राज्य में उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वह वापस कांग्रेस में लौट गए। इसके अलावा भाजपा के एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने 1986 में राष्ट्रीय जनता पार्टी का गठन किया। चुनाव में उन्हें कुल 184 में से चार सीटें ही मिल सकीं और बाद में उन्होंने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। काफी समय पहले मोरारजी देसाई की पार्टी संस्था कांग्रेस को कुछ सफलता जरूर मिली। यह आपातकाल के तुरंत बाद कांग्रेस (आई) को सत्ता से बेदखल कर सत्ता में आई थी और यह चार पार्टियों का गठबंधन था। भाजपा के एक अन्य नेता ने राज्य के मौजूदा राजनीतिक माहौल के बारे में कहा कि गुजरात ने कभी भी क्षेत्रीय पार्टियों को पसंद नहीं किया। पहले भी ऐसे प्रयास हुए हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और इसी प्रकार पटेल दल को भी सफलता नहीं मिलेगी। मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। हालांकि इस मामले में जदाफिया की राय अलग है। उनका कहना है कि जनता हमेशा बेहतर विकल्प की तलाश में रहती है। भारतीय लोकतंत्र ने दिखा दिया है जनता अंतत: केवल सही व्यक्ति का ही चयन करती है। उन्होंने कहा कि यह कहना पूरी तरह से गलत होगा कि राज्य में क्षेत्रीय पार्टिया सफल नहीं हुई हैं। हम देख चुके हैं कि शुरुआत में भाजपा तीसरे नंबर पर थी। उस समय कांग्रेस (आई) और देसाई की संस्था कांग्रेस इससे अधिक ताकतवर थीं। हालांकि बाद में लोगों ने भाजपा को पसंद कर लिया। उधर कांग्रेस को भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से फायदा मिलने की उम्मीद है। राज्य के कांग्रेस प्रमुख अर्जुन मोधवाड़िया ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में हालिया चुनाव में कड़ी मेहनत की, लेकिन समाजवादी पार्टी सत्ता में आई। कारण यह था कि लोगों को लगा कि सपा, बसपा का विकल्प होगी। इसी प्रकार जोे जागरूक मतदाता हैं, वह किसी और विकल्प का चयन करेंगे। और फिलहाल राज्य में मोदी का विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है। हालांकि भाजपा केशुभाई के कदम के मसले पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। पार्टी के क्षेत्रीय महासचिव विजय रुपानी ने कहा कि केशुभाई गुट ने अपनी योजनाओं का ऐलान नहीं किया है और भाजपा इसके बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देगी।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:44 AM
रंगमंच के जरिए ‘बावली’ के संरक्षण में जुटे बच्चे

नई दिल्ली। निजामुद्दीन बस्ती के स्थानीय बच्चे 14वीं शताब्दी में बनी ‘हजरत निजामुद्दीन बावली’ के संरक्षण के लिए दास्तानगोई के जरिए स्नेह और सहिष्णुता के ‘सूफी’ संदेश का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन बच्चों ने यहां स्थित ‘चौंसठ खम्बा’ को अपना रंगमंच बनाया है और यहीं से 50 मिनट का नाटक ‘किस्सा बावली का’ प्रस्तुत किया। इस नाटक के निदेशक नदीम खान हैं और पटकथा अनीस आजमी ने लिखी है। उर्दू अकादमी ने परीक्षण अभ्यास के बाद बस्ती के लगभग 40 बच्चों को चुना और उन्हें 45 दिनों की रंगमंच कार्यशाला में शामिल किया। दो साल से चल रहे ‘आगा खां ट्रस्ट फॉर कल्चरल इनीशिएटिव (एकेटीसी)’ और उर्दू अकादमी के इस प्रयास के जरिए इन लोगों का जीवनस्तर सुधारने की भी कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) इस बावली का संरक्षण करता है और एकेटीसी के प्रयासों के कारण इसमें मौजूद पानी का स्तर आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ा है। एकेटीसी के परियोजना निदेशक रतीश नंदा ने बताया कि हर साल हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर आने वाले लाखों लोग इस बावली के पानी को पाक मानते हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:45 AM
इंदिरा गांधी ने मुझे सिखाया, बुरे वक्त में हिम्मत नहीं खोनी चाहिए : लार्ड स्वराज पॉल

लंदन। वर्ष 1968 में अपनी छोटी बेटी की मौत का झटका सहने वाले अनिवासी भारतीय (एनआरआई) उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल का कहना है कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें सिखाया कि बुरे वक्त में हिम्मत नहीं खोनी चाहिए। लंदन के चिड़ियाघर में रविवार शाम आयोजित कार्यक्रम ‘रिमेंबरिंग अंबिका’ में लार्ड पॉल यादों में खो गए और उन्होंने जिंदगी में अपने माता पिता, परिवार और दोस्तों से मिली मदद एवं प्रोत्साहन को याद किया। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री को ‘महान व्यक्ति’ बताते हुए लार्ड पॉल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने मुझे सिखाया कि बुरे वक्त में हिम्मत नहीं खोनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंबिका की बीमारी ने हमें कई बातें सिखाईं। लार्ड पॉल वर्ष 1966 में ल्यूकेमिया से पीड़ित अपनी बेटी अंबिका के इलाज की खोज में ब्रिटेन आए थे। अच्छा इलाज मिलने के बावजूद अंंबिका की 1968 में मौत हो गई। बेटी की मौत से उबरने के बाद लार्ड पॉल ने कैपारो स्थापित किया जो आज उनके परिवार के स्वामित्व वाला ब्रिटेन का सबसे बड़ा व्यवसाय है। लार्ड पॉल ने लंदन चिड़ियाघर को 1992 में बंद होने से रोकने के लिए 10 लाख पाउंड की राशि दी थी। इस चिड़ियाघर के एक हिस्से का नाम अब ‘द अंबिका पॉल चिल्ड्रंस जू’ है। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन की पत्नी सारा ब्राउन, उनके बच्चे, लंदन के पूर्व मेयर केन लिविंगस्टोन, ब्रिटेन में भारत के उपायुक्त राजेश प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:45 AM
मेरे जेहन में है वादी : सेना प्रमुख
कश्मीर में शांति का जनरल बिक्रम सिंह ने युवाओं को दिलाया भरोसा

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कश्मीर के युवाओं को भरोसा दिलाया है कि उनका पूरा ध्यान जम्मू कश्मीर में शांति बहाल करने पर है, क्योंकि उन्होंने खुद भी वहां गोली खाई थी और अपना खून बहाया था। जम्मू कश्मीर के लोगों को राष्टñ की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सेना द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन सदभावना के तहत ‘वतन की सैर’ पर निकले कश्मीर घाटी के बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करते हुए सेना प्रमुख ने यहां कहा कि हालात अब सुधर रहे हैं। हमें अमन के लिए काम करना है। वादी मेरे जेहन में है। मैंन वहां खून बहाया है। मैंने गोली खाई थी। जनरल बिक्रम सिंह जब पहले कश्मीर में तैनात थे तो आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उन्हें गोली लगी थी और वह उसी घटना का जिक्र कश्मीर के स्कूली बच्चों से कर रहे थे। इस मौके पर मौजूद सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. सिंह ने जम्मू कश्मीर से सैनिकों की संख्या में कटौती करने की संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा कि शांति बरकरार रखने के लिए दबाव बनाए रखना जरूरी है। घाटी में इस बार रिकार्ड संख्या में पर्यटक आए हैं और शांति का माहौल है और यह सभी सुरक्षा एजेंसियों के मिलेजुले प्रयास का नतीजा है। उन्होंने इन खबरों को सरासर गलत बताया कि कश्मीर से राष्टñीय रायफल्स की कुछ बटालियनों को पूर्वोत्तर राज्यों में भेजा गया है। कश्मीर से आए स्कूली बच्चों ने सेना प्रमुख को वादी में आने का न्यौता दिया, जिसे जनरल सिंह ने स्वीकार करते हुए कहा कि मैं आपके स्कूल में आपसे मिलने आऊंगा।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:46 AM
कांग्रेस शुरू किए अंसारी को पुन: उपराष्ट्रपति बनाने के प्रयास
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की देवेगौड़ा से चर्चा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुने जाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनकी उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। मनमोहन ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद-एस (जनता दल-सेक्युलर) प्रमुख एच. डी. देवगौड़ा के साथ अंसारी के नाम पर चर्चा की। जद-एस ने अंसारी की उम्मीदवारी का समर्थन किया। जद-एस के प्रवक्ता दानिश अली ने बताया कि उनकी पार्टी अंसारी की उम्मीदवारी का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मनमोहन और देवगौड़ा की बैठक में किसी अन्य नाम पर चर्चा नहीं हुई। वर्तमान उपराष्ट्रपति का दूसरे कार्यकाल के लिए चुना जाना काफी स्वभाविक है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी के नाम के साथ ही हामिद अंसारी के नाम पर भी चर्चा हुई थी। कांग्रेस के एक धड़े का मानना है कि उपराष्ट्रपति के तौर पर अंसारी के दोबारा चुने जाने से अल्पसंख्यकों में अच्छा संकेत जाएगा। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव सात अगस्त को होना है और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से अभी तक इस पद के लिए कोई नाम सामने नहीं आया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपने विचार साझा किए हैं। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए माकपा नेता प्रकाश करात से बात की। प्रकाश करात ने यहां कहा कि डॉ. सिंह ने तीन दिन पहले मुझसे बात की थी। वह मेरी राय जानना चाहते थे और मैंने इस मुद्दे पर अपनी राय बता दी। समझा जाता है कि टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान कुछ नामों पर चर्चा हुई। हालांकि करात ने इस बारे में कुछ भी खुलासा करने से इंकार किया।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 05:58 AM
अफगानी वीडियो से सकते में ब्रिटेन

लंदन। तालिबान द्वारा व्याभिचार के आरोप में सार्वजनिक रूप से एक महिला की हत्या किए जाने के वीडियो को लेकर ब्रिटेन सकते में है। ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग का कहना है कि इस वीडियो को देखकर वह हैरान और निराश हैं। ब्रिटिश सरकार ने इस खेदजनक कार्रवाई की निंदा की है और अफगानिस्तान सरकार से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आह्वान किया है। हेग ने अपने बयान में कहा था, इस रिपोर्ट को देखकर मैं हैरान और निराश हूं। इस तरह की खेदजनक घटनाएं अफगानिस्तान में लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए विशेष सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं। विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि ब्रिटिश सरकार अपनी समकक्ष अफगानी सरकार, कई गैरसरकारी संस्थाओं और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति बेहतर करने के लिए काम कर रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी 22 वर्षीय महिला की सार्वजनिक रूप से हत्या किए जाने के भयानक वीडियो को देखकर इस युद्धप्रभावित देश में महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण की जोरदार वकालत की है। परवान प्रांत की प्रवक्ता रोशना खालिद ने बताया कि इस महिला ने कट्टरपंथी तालिबानी उग्रवादी समूह के एक सदस्य से शादी की थी, जिसे एक अन्य तालिबानी कमांडर के साथ व्याभिचार के आरोप में मार दिया गया। एक घंटे के अंदर ही उसे दोषी घोषित कर दिया गया और उसे उसके गांव कोल में ही गांववालों के सामने गोली मार दी गई।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:06 AM
बम धमाके में मारे गए छह अमेरिकी सैनिक

काबुल। तालिबान ने पूर्वी अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए उस बम धमाके की जिम्मेदारी ली है जिसमें छह नाटो सैनिक मारे गए हैं। तालिबान के अनुसार मारे गए सभी जवान अमेरिकी सैनिक थे। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि ये सैनिक स्थानीय समय के अनुसार काबुल के दक्षिण स्थित वर्दाक प्रान्त में उस समय मारे गए जब उनका लड़ाकू टैंक एक बम के ऊपर से गुजरा। नाटो मारे गए जवानों की नागरिकता का खुलासा नहीं करेगा लेकिन अफगान अधिकारियों के अनुसार वे सभी अमेरिकी जवान थे। वर्दाक प्रान्त पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल कय्यूम बाकीजोई ने कहा कि जलरेज जिले में विस्फोट के बाद नाटो के एक हवाई हमले में एक तालिबीनी कमांडर मारा गया जबकि तीन आतंकी घायल हो गए। वहीं पूर्व में भी, एक प्रमुख सरकारी वकील की उस समय हत्या कर दी गई जब वह काम के लिए घर से निकला था। तालिबान लगातार अफगान अधिकारियों को निशाना बना रहा है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:06 AM
शिया नेता की गिरफ्तारी पर भड़की हिंसा में दो मरे

दुबई। कतीफ प्रांत में एक प्रमुख शिया धर्म गुरु और सरकार के आलोचक की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा में पुलिस के साथ हुए संघर्ष में शिया समुदाय के दो लोग मारे गए। प्रदर्शकारियों ने बताया कि शेख निम्र अल निम्र की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने गोलियां दागीं। इसके बाद अकबर शकूरी और मोहम्मद फिलफेल की मौत हो गई और दर्जन लोग घायल हो गए। यह हिंसा कतीफ शहर की रियाद स्ट्रीट में भड़की। हालांकि इन खबरों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। सरकार द्वारा निम्र को राजद्रोह भड़काने के लिए जिम्मेदार बताया जाता रहा है। गृह मामलों के मंत्रालय ने घोषणा की कि निम्र को अल अवामिया से गिरफ्तार किया गया। मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर तुर्की ने कहा कि निम्र को अस्पताल ले जाया गया और उससे पूछतछ की जानी बाकी है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:07 AM
संजय जोशी को जान से मारने की धमकी
चिदंबरम से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाल में इस्तीफा देने वाले पार्टी के पूर्व महासचिव संजय जोशी ने उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की है और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम से उनकी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है। जोशी ने चिदंबरम को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने पहले भी शिकायत की थी कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन और पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनको धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ा नहीं गया, अलबत्ता उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई। अब उन्हें फिर से उसी तरह धमकियां मिल रही हैं और रसूल खान नाम के एक व्यक्ति का धमकी भरा पत्र भी मिला है। जोशी ने हाल में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित विरोध के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें सिर्फ दिल्ली के लिए एक सुरक्षाकर्मी मुहैया कराया गया। उनका आग्रह है कि उन्हें दिल्ली और बाहर के लिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:07 AM
यूनान की नई सरकार को मिला विश्वास मत

एथेन्स। यूनान की गठबंधन सरकार दो साल पुराने संकट से निपटने और यूनान को यूरो जोन में बनाए रखने की अपनी नीतियों के आधार पर विश्वास मत हासिल करने में सफल रही है। तीन दिनों तक चली संसदीय बहस में शामिल 300 सांसदों में से 179 ने गठबंधन सरकार के पक्ष में मतदान किया। इस गठबंधन का नेतृत्व कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री एंटोनिस समारस के हाथ में है। एंटोनिस ने यूरोपीय संघ और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मांगों के साथ-साथ लागू किए गए कठिन नियमों में भी ढील देने का वायदा किया था। एंटोनिस के इस गठबंधन में उनकी कंजर्वेटिव न्यू डेमोक्रेसी पार्टी, समाजवादी पैसोक और डेमोक्रेटिक लेफ्ट शामिल हैं। मतदान से पहले एंटोनिस ने प्रतिनिधियों को कहा कि आप त्रिदलीय सरकार के उन फैसलों से परिचित हैं कि वह देश की जरूरतों को बदलना और सुधार लाना चाहती है। हमें यूनान की जनता के फैसले के अनुसार यूरो जोन में बने रहना चाहिए। अब संसदीय कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद एंटोनिस के मंत्रिमंडल को यूरोपीय संघ-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के ऋणदाताओं का विश्वास बनाए रखना होगा और आर्थिक संकट से ग्रस्त यूनान को इससे उबारने का काम करना होगा।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:08 AM
मैक्सिको में अपील करेगा विपक्ष

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के राष्ट्रपति चुनावों में दूसरे स्थान पर रहने वाले वामपंथी उम्मीदवार की पार्टी का कहना है कि वह परिणामों को ‘निर्वाचन अदालत’ में चुनौती देगी। पार्टी आफ डेमोक्रेटिक रेवोलुशन के अध्यक्ष जीसस जैम्ब्रैनो ने कहा कि हम आने वाले दिनों में निर्वाचन अदालत जाएंगे। हाल ही में एक जुलाई को संपन्न हुए चुनावों में एन्डैñस मैनुल लोपेज दूसरे स्थान पर रहे थे। संघीय चुनाव संस्थान ने वोटों की गिनती पूरी की और इंस्टीट्यूशनल रेवोलुशनरी पार्टी के एनरिक पेना नीतो को विजयी घोषित किया। जैम्ब्रैनो द्वारा उठाए गए विवाद का निपटारा करना अब निर्वाचन अदालत के हाथ में ही है। चुनावों में जहां लोपेज को 31.59 प्रतिशम मत मिले वहीं पेना नीतोे 38.21 प्रतिशत मत हासिल कर विजयी हुए। साथ ही सत्ताधारी नेशनल एक्शन पार्टी की उम्मीदवार जोसेफिना वैजक्वेज मोता को 25 प्रतिशत मत ही मिल पाए। लोपेज 2006 में हुए राष्ट्रपति चुनावों में भी एक प्रतिशत से भी कम मतों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे। पेना नीतो के राष्ट्रपति चुनावों में विजेता घोषित होने के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकरियों ने राजधानी में रैली निकाली और नीतो समेत उनकी पार्टी पर वोटों को खरीदने का आरोप लगाया। नीतो दिसंबर में अपना पदभार संभालेंगे। उनके सामने एक ऐसे देश को चलाने की जिम्मेदारी होगी जो ‘ड्रग युद्ध’ से जूझ रहा है और जहां रोजगार पैदा करने के लिए अर्थव्यस्था संघर्ष कर रही है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:09 AM
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा
सऊदी अरब की जेल में है आतंकी फासिह

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त होने का आरोपी फासिह मोहम्मद सऊदी अरब की जेल में बंद है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल गौरव बनर्जी ने न्यायमूर्ति पी. सदाशिव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को बताया कि बिहार के दरभंगा का इंजीनियर फासिह सऊदी अरब की जेल में है। सऊदी अरब के अधिकारियों ने गत 26 जून को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को फासिह के वहां की जेल में होने की जानकारी दी। फासिह की पत्नी निकहत परवीन की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि फासिह को सऊदी अरब से भारत प्रत्यर्पित कराने की प्रक्रिया जटिल और लंबी होगी। न्यायालय ने 35 वर्षीय फासिह को भारत लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करने का निर्देश दिया। यह मामला उस वक्त उच्चतम न्यायालय के समक्ष आया था जब निकहत ने फासिह को गत मई में सऊदी अरब स्थित उसके आवास से भारतीय अधिकारियों द्वारा उठाए जाने और लंबे समय तक उसके बारे में जानकारी नहीं दिए जाने की शिकायत की थी। फासिह पांच वर्ष से सऊदी अरब की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। बेंगलूरु के. एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम विस्फोट कांड सहित विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में फासिह की कथित संलिप्तता के मद्देनजर भारतीय जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:09 AM
तेलगूदेशम ने विधायक ‘नैनी’ को बर्खास्त किया

हैदराबाद। तेलगूदेशम पार्टी ने विधायक कोडली श्रीवेंकटेश्वर राव उर्फ नैनी को वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वाई. एस. विजया से मुलाकात करने के बाद निलंबित कर दिया है। विजया से नैनी की मुलाकात के कुछ ही मिनटों बाद तेलगूदेशम पार्टी ने अपने बयान में कहा कि नैनी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नैनी इसके बाद आय से अधिक सम्पत्ति मामले में चांचलगुड़ा जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख और कड़प्पा से विधायक जगमोहन रेड्डी से भी मिले। उनके साथ पूर्व विधायक वी. राधाकृष्णा भी थे। नैनी और राधाकृष्णा तब से अच्छे दोस्त हैं जब वे पहली बार 2004 में विधायक बने थे। सूत्रों के अनुसार नैनी का वाईएसआर कांग्रेस में शामिल होना अब सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गया है। नैनी 2004 और 2009 में आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के गुड़ीवाड़ा से विधायक चुने गए। वह फिल्म स्टार एनटीआर जूनियर के करीबी हैं एवं राज्यसभा सदस्य नंदमूरि हरीकृष्णा के विश्वासपात्र रहे हैं। वह लम्बे समय से तेलगूदेशम पार्टी की गतिविधियों से दूर रहे हैं और अब उनके वाईएसआर कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। कृष्णा जिले में तेलगूदेशम पार्टी की आपसी खींचतान से भी नैनी दूर ही रहे थे एवं पार्टी से कुछ समय से नाराज चल रहे हैं। कृष्णा जिले के कम से कम दो और विधायकों के नैनी के नक्शेकदम पर चलने की आशंका है। तेलगूदेशम नेतृत्व ने नाराज विधायकों को संतुष्ट करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। कृष्णा जिले को तेलगूदेशम के सबसे मजबूत गढ़ों में से एक माना जाता है, और ये विवाद पार्टी के लिए बड़ी चिंता का कारण बने हुए हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:10 AM
उत्तर प्रदेश के विधायक ने फर्जी मतदान किया

सितारगंज। उत्तराखण्ड में ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में विधानसभा सीट पर सम्पन्न हुए उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के एक विधायक द्वारा फर्जी मतदान करने का मामला प्रकाश में आया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश कुमार संत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा विधायक ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह को इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर मतदान करते हुए अखबारों में दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता के अनुसार कोई भी व्यक्ति देश में दो जगह वोट नहीं डाल सकता। सिंह चार महीने पूर्व उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में अपने गृहक्षेत्र बलिया जिले की बहराइच सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वह उत्तर प्रदेश के मंत्री रह चुके हैं। सिंह ने अपने मतदान की फोटो अखबारों में प्रकाशित होने के बाद संवाददाताओं से सोमवार को कहा कि उन्होंने इस पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए अपने मतदान का प्रयोग किया है। वह इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके कि उनका दो जगह वोट कैसे बना हुआ है। सिंह का यहां एक बड़ा बंगला और खेती योग्य काफी जमीन तथा अन्य जायदाद हैं। इस क्षेत्र में दबंगई के लिए पहचाने जाने वाले सिंह के खिलाफ इस मामले में फिलहाल निर्वाचन आयोग अथवा प्रशासन ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:11 AM
भारत में इस्तेमाल होगी मलेरिया की नई दवा

ह्यूस्टन। मलेरिया के इलाज में एक बड़ी सफलता मानी जाने वाली दवा ‘सिनरियम टीएम’ के भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। ‘यूनिवर्सिटी आफ नेब्रास्का मेडिकल सेंटर’ की अगुआई में अंतर्राष्ट्रीय अध्ययनकर्ताओं के एक दल की ओर से वर्ष 2000 से 2010 के दौरान किए गए प्रयास से इस दवा का निर्माण हुआ। इस दल के अगुवा और ‘यूएनएमसी कॉलेज आॅफ फार्मेसी’ के एक प्राध्यापक जानाथन वेन्नेरस्टॉर्म का मानना है कि यह दवा मलेरिया से होने वाली मौतों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जोनाथन ने कहा कि मलेरिया से हर साल 20 करोड़ से भी अधिक लोगों की मौत होती है और ऐसे में यह दवा विश्व भर में लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने इस दवा को बनाने में एक करोड़ 20 लाख डालर से भी अधिक सहायता देने वाली जिनेवा की गैर सरकारी संस्था ‘मेडिसीन्स फॉर मलेरिया वेंचर’ के प्रति आभार जताया। मलेरिया पर 25 साल से भी अधिक वक्त से काम करने वाले जोनाथन के साथ इस दल में स्विट्जरलैंड के स्विस ट्रॉपिकल एंड पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट और आॅस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक शामिल हैं। गौरतलब है कि एमएमवी को अपने अनुदान की लगभग 60 फीसदी राशि ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ से मिलती है। एमएमवी के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी टिम वेल्स ने बताया कि भारतीय वयस्कों में दवा का तीसरा चरण पूरा होना और वहां दवा को मंजूरी मिलना इस अभियान में मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि हम अफ्रीका में मरीजों और बच्चों पर इसके अध्ययन पर और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह बीमारी यहीं सबसे अधिक पाई जाती है। यूएनएमसी कॉलेज आॅफ फार्मेसी के डीन कर्टनी फ्लेचर ने कहा कि इस दवा के मुख्य अंंश आर्टेरोलेन कृत्रिम पदार्थ है और इसके लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे इसकी कीमत भी कम होगी। लगातार तीन दिनों तक इस दवा की एक-एक गोली लेने से इसका प्रभाव काफी बेहतर होता है, इसके बुरे प्रभाव भी नहीं हैं और इसे खाने के साथ लेने की भी जरूरत नहीं है। जोनाथन की टीम एक और दवा पर काम कर रही है, जो इससे भी बेहतर हो सकती है। इस दवा का बैंकाक में दूसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण चल रहा है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:12 AM
समर्थन मांगने संगमा लखनऊ आएंगे

लखनऊ। भाजपा समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी.ए. संगमा समर्थन की अपील करने के लिए आगामी बुधवार को यहां आएंगे। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक राधामोहन दास अग्रवाल ने यहां कहा कि संगमा अपराह्न 11 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा अतिविशिष्ट अतिथि गृह में संवाददाताओं के साथ बात करेंगे। विधानसभा के केन्द्रीय कक्ष में उनकी भाजपा विधायकों के साथ बैठक होगी। कुछ निर्दलीय विधायकों से भी उनका मिलने का कार्यक्रम है। संगमा उसी दिन पटना चले जाएंगे।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:16 AM
राष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए : लालू

दरभंगा। राजद के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि राष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए। लालू ने सोमवार को यहां कहा कि देश में राष्ट्रपति का पद गरिमामयी है और इस पद का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए। देश के अगले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ही होंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक दलों को इस चुनाव में उम्मीदवार देकर अड़ंगा नहीं खड़ा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति भी निर्विरोध चुना जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:17 AM
परंपराओं को बनाए रखना होगा : प्रणव

कोलकाता। संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाले किसी भी व्यक्ति को आधुनिक भारत के संस्थापकों द्वारा स्थापित परंपराओं को बनाए रखना होगा। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉक्टर जाकिर हुसैन और इनके बाद राष्ट्रपति बने लोगों की मिसाल देते हुए प्रणव ने कहा कि इनकी ओर से स्थापित मानकों और परंपराओं के मुताबिक रहना उनका प्रयास रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गरीब-समर्थक राजनीति से सीखने का उल्लेख करते हुए प्रणव ने कहा कि यह मेरा सपना रहा है कि मेरे जीते जी गरीबी रूपी भयावह दुख का खात्मा हो जाए। वह माकपा, फारवर्ड ब्लॉक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी (डीएसपी) के विधायकों को विधान भवन के परिसर में संबोधित कर रहे थे। प्रणव ने कहा कि राष्ट्र के जीवन का मार्ग कभी भी विवादों से निरंतर मुक्त नहीं हो सकता। यह हमारे लिए जरूरी बना देता है कि हम मतभेदों को दरकिनार करें और राष्ट्र की सेवा के लिए एकजुट हो जाएं। प्रणव ने कहा कि उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत अपने गांव से की और उन्हें पिता कामदा किंकर और मां राजलक्ष्मी के जरिए लोक सेवा करने की प्रेरणा मिली। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि देश को उस ओर ले जाया जाना चाहिए जहां जाति, पंथ अथवा धर्म से इतर हर नौजवान नागरिक के पास बराबर का अवसर हो। राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होता है। अवसर मिलने पर मैं इस पद की गरिमा और मूल्यों की हिफाजत करने का पूरा प्रयास करूंगा।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:17 AM
ममता चाहें तो बातचीत को तैयार : प्रणव

कोलकाता। संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी जब भी चाहें, वह उनसे उनकी पार्टी का समर्थन मांगने के लिए बातचीत को तैयार हूं। प्रणव ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी का ऐलान संप्रग की ओर से किया गया है, ऐसे में उन्होंने गठबंधन के सभी दलों का समर्थन मिलने की उम्मीद जाहिर की है। प्रचार के लिए कोलकाता पहुंचे प्रणव ने कहा कि मैं समझता हूं कि तृणमूल ने अभी कोई फैसला नहीं किया है और वे उचित समय पर कोई निर्णय करेंगे। वह विभिन्न प्रदेशों की राजधानियों का दौरा उन दलों के नेताओं एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करने के लिए कर रहे हैं जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है। प्रणव ने कहा कि एक को छोड़कर संप्रग के सभी दलों ने उनकी उम्मीदवारी को अपना समर्थन दिया है और सपा, बसपा, राजद, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक, जद-यू, शिवेसना तथा कुछ अन्य क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन भी उन्हें मिला हुआ है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:17 AM
छत्तीसगढ़ 11 जुलाई को पहुंचेगे प्रणव

रायपुर। राष्ट्रपति पद के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी प्रचार के लिए 11 जुलाई को छत्तीसगढ पहुंचेगे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आज यहां बताया कि मुखर्जी विशेष विमान से 11 जुलाई को दोपहर रायपुर पहुंचेंगे और विमानतल मार्ग पर स्थित एक होटल में कांग्रेस एवं बसपा विधायकों से मुलाकात कर समर्थन मांगेगे। लगभग दो घंटे का उनका रायपुर प्रवास होगा। मुखर्जी के दौरे की तैयारियों के सिलसिले में आहूत बैठक में हिस्सा लेने प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल दिल्ली में है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:18 AM
जीवन से जुड़े नासा के पुराने दावे खारिज

वाशिंगटन। अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित दो वैज्ञानिक अध्ययनों में वर्ष 2010 में किए गए उन दावों को खारिज किया गया है, जिनमें ऐसे जीवाणुओं को ढंूढ़ने की बात कही गई जो आर्सेनिक पर भी पनप सकते हैं। गौरतलब है कि ये दावे करने वाले वैज्ञानिकों को अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा से वित्तीय सहायता मिली थी। साइंस पत्रिका में प्रकाशित हुए इस वैज्ञानिक अध्ययन में कहा गया, एक मूल रिपोर्ट के विपरीत नए अध्ययन से स्पष्ट हो गया है कि जीवाणु ‘जीएफएजी-1’ फॉसफोरस की जगह आर्सेनिक के सहारे जिंदा नहीं रह सकता। जीवविज्ञानी जीवन के लिए जिन छह पदार्थों को जरूरी मानते हैं, वे हैं कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, आॅक्सीजन, फॉसफोरस और सलफर। आर्सेनिक भी फॉसफोरस की तरह ही होता है, लेकिन यह जीवित प्राणियों के लिए जहरीला होता है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:18 AM
मिस्र के राष्ट्रपति ने संसद को किया बहाल

काहिरा। मिस्र के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ने सेना से टकराव का बड़ा खतरा मोल लेते हुए कुछ समय पहले बर्खास्त की गई देश की संसद को बहाल कर दिया है। मुर्सी ने इस बाबत शासनादेश जारी किया। मुर्सी के प्रवक्ता यासिर अली ने कहा कि राष्ट्रपति ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई संसद को अपना सत्र शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हमें उम्मीद है कि सेना की सर्वोच्च परिषद ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगी जिससे देश में राजनीतिक उथलपुथल की स्थिति उत्पन्न हो जाए। मुर्सी ने नया संविधान अपनाए जाने के 60 दिनों के अंदर देश में नए सिरे से संसदीय चुनाव आयोजित कराने की भी घोषणा की है। मुर्सी ने संसद को बहाल कर सेना से सीधा टकराव मोल ले लिया है क्योंकि संसद के बहाल हो जाने के बाद देश की वे सारी वैधानिक शक्तियां संसद के पास चली जाएंगी जिन पर पिछले महीने से सेना की सर्वोच्च परिषद का कब्जा था। मिस्र की सर्वोच्च संवैधानिक अदालत ने पिछले महीने संसदीय चुनाव में गड़बड़ियों का हवाला देकर संसद को बर्खास्त कर दिया था। मुर्सी द्वारा संसद बहाल करने का निर्णय लेने के बाद सर्वोच्च सैन्य परिषद के नेतृत्व में खासी अफरा तफरी देखी गई। सैन्य परिषद के प्रमुख फिल्ड मार्शल मोहम्मद हुसैन तन्तावी ने राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए इस शासनादेश के बाद तुरत परिषद की कल एक बैठक बुलाई। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह बैठक राष्टñपति के आदेश के नतीजों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। मुर्सी के इस आदेश को देश के राजनीतिक गलियारों में खासे उत्साह से लिया गया है और इसे सैन्य तंत्र की विदाई और लोकतंत्र के स्वागत के प्रतीक के तौर पर लिया जा रहा है। मुर्सी की फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के प्रमुख एसाम अल एरयान ने इस पर ट्वीट संदेश लिखते हुए कहा कि देश में किसे संवैधानिक रूप से मजबूत होना चाहिए, लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए एक राष्ट्रपति को अथवा एक ऐसे समूह को जो देश पर सैन्य शासन थोपना चाहता है। सेना को देश में फैसले लेने का अधिकार नहीं है, जनता को है। बर्खास्त की गई संसद के प्रमुख मोहम्मद साद कतातनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द संसद का सत्र बुलाने का प्रयास करेंगे।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:19 AM
ईरानी हत्याओं के पीछे इसरायली जासूसों का हाथ

वाशिंगटन। इसरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बाधित करने के मकसद से चलाए गए एक अभियान के तहत अपने कुछ हत्यारों को पड़ोसी देश भेजा था। एक नई किताब में यह दावा किया गया है। ‘स्पाइज अगेंस्ट आर्मागेडोन : इनसाइड इसरायलंस सीक्रेट वार्स’ नामक यह किताब प्रकाशित होने जा रही है। इस किताब में दावा किया गया है कि इसरायली खुफिया एजेंसी के दस्ते ने कम से कम चार ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या की। वैज्ञानिकों को भयभीत करने के लिए उनका मोटरसाइकिलों पर पीछा किया गया। मोसाद के खुफिया दस्तों द्वारा मोटरसाइकिलों पर दुश्मन का पीछा करने की तकनीक का काफी इस्तेमाल किया जाता रहा है। किताब के लेखकों डेन रेविव और योसी मेलमैन ने किताब में लिखा है कि मोसाद के एजेंट किसी भी तेज गति के दौरान वाहन से गोली चलाने और बेहद सटीक तरीके से चिपकने वाले बम लगाने में माहिर है। ईरान के प्रधानमंत्री महमूद अहमदीनेजाद ने इसरायल को दुनिया के नक्शे से मिटाने की धमकी दी थी और इसी के मद्देनजर इसरायली खुफिया एजेंसी ने उसे परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए गहरे तक मार करने की खातिर अपने एजेंटों को वहां भेजा था। अमेरिका और इसरायल तेहरान पर परमाणु हथियार बनाने के प्रयास करने का आरोप लगाते आ रहे हैं जिससे ईरान साफ इन्कार करता है। ईरान काफी लंबे समय से अपने वैज्ञानिकों की मौत के लिए इसरायल को आरोपित करता रहा है, जो कि इस मामले पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्टों में ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि इसरायल ने इस काम को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों की सेवाएं ली थीं। रेविव ने कहा कि वे इतने संवेदनशील मिशन के लिए भाड़े के हत्यारों की सेवाएं नहीं लेंगे। यह इतना संवेदनशील मिशन था कि इसराइल के प्रधानमंत्री को खुद इसके लिए अनुमति देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने मदद या साजो सामान की मदद के लिए कुछ बागियों की मदद ली हो लेकिन हमले करने के लिए नहीं। जो तरीका, प्रशिक्षण और मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करने की जो तकनीक अपनाई गई, वह मोसाद के एजेंटों की है। वे इस काम के लिए किसी अन्य पर भरोसा नहीं करते। लेखकों का कहना है कि मोसाद के एजेंट ईरान में कई मार्गों से घुसे और अपने काम को अंजाम देने के बाद इसी प्रकार देश से बाहर निकल गए । शुक्रवार को दिए साक्षात्कार में सह लेखक मेलमैन ने कहा कि इसरायल यह मानता है कि इस मिशन के जरिए वह महत्वपूर्ण वैज्ञानिकों को समाप्त कर न केवल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सफलतापूर्वक बाधित कर पाया बल्कि अन्य भावी वैज्ञानिकों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने में कामयाब रहा। रेविव सीबीएस न्यूज के संवाददाता हैं और मेलमैन इसरायली समाचार पत्र हेरात्ज के जाने माने खुफिया और सैन्य मामलों के संवाददाता हैं।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:20 AM
कश्मीरी आतंकवादी पाक में इकट्ठा कर रहे हैं चंदा

इस्लामाबाद। कश्मीर में भारत के खिलाफ और अफगानिस्तान में अमेरिका नीत सेना के विरुद्ध जेहाद छेड़ने वाले आतंकवादी पाकिस्तान के शहरों और कस्बों में खुलेआम आतंकवादियों की भर्ती और चंदा इकट्ठा करने का अभियान चला रहे हैं। दैनिक ट्रिब्यून की खबर के अनुसार प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से अलग हुए गुट अल बद्र मुजाहिदीन ने आतंकवादियों की भर्ती करने और चंदा इकट्ठा करने के लिए रावलपिंडी के स्वान अड्डा इलाके में बाकायदा सम्मेलन किया जिसमें करीब एक हजार दहशतगर्दों ने हिस्सा लिया। अल बद्र मुजाहिदीन के सरगना बख्त जामीन खान ने इस मौके पर कहा कि उसके कमांडर ने कश्मीर और अफगानिस्तान में जेहाद जारी रखने के लिए कोष इकट्ठा कर रहे हैं। खान ने कहा कि उसके कमांडर कश्मीर और अफगानिस्तान में बड़े हमले करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें संसाधनों की जरूरत है। उनके हौसले बुलंद हैं लेकिन उनके पास संसाधनों की कमी है। हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुदीन ने भी सम्मेलन में भारत और अमेरिका के खिलाफ जहर उगला। सलाहुदीन ने कहा कि हम कश्मीर में लड़ रहे हैं । हमें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि हमें आतंकवादी कहा जा रहा है। अलबत्ता हमें इस बात का गर्व है कि अफगानिस्तान में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों से लड़ने के लिए उन्हें आतंकवादी बताया जा रहा है। उसने कहा कि अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों ने पाकिस्तान की घेराबंदी कर ली है। अमेरिका-इसरायल ने साठगांठ करके पाकिस्तान को निशाना बना लिया है। सरगना ने कहा कि हमारे जेहादी पाकिस्तान की ऐसे समय रक्षा कर रहे हैं जब इसकी भौगोलिक सीमा, सुरक्षा और इस्लामी पहचान खतरे में पड़ चुकी है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:20 AM
महिलाओं को ‘कंफर्ट वूमेन’ बताना गलत : हिलेरी

सोल। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना के लिए यौनकर्मी के तौर पर इस्तेमाल की गई महिलाओं को ‘कंफर्ट वूमेन’ कहना पूरी तरह गलत है। दक्षिण कोरिया के समाचार पत्र ‘चोसुन इलबो’ के मुताबिक हिलेरी ने कहा कि इस शब्दावली का उपयोग नहीं होना चाहिए क्योंकि उस वक्त महिलाओं को जबरन इस ओर धकेला गया था। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक हिलेरी को यहां जापान के कब्जे से जुड़े तथ्यों के बारे में बताया गया और उसी वक्त ‘कंफर्ट वूमेन’ गलत करार दिया। अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने उन महिलाओं के लिए इस शब्दावली का इस्तेमाल किया था।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:21 AM
दिल्ली हाईकोर्ट के जज संजय कौल के खिलाफ सीजेआई से शिकायत

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत चौधरी ब्रह्मप्रकाश के पुत्र अजय चौधरी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय किशन कौल पर न्यायिक अधिकारों का दुरुपयोग करने और गैर-कानूनी तरीके से एक पक्ष को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। चौधरी ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस. एच. कपाड़िया एवं सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे पत्र में न्यायमूर्ति कौल पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने शहीद मेमोरियल सोसाइटी बनाम कैपिटल लैंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड मामले में दूसरे पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए न्यायिक अधिकारों का दुरुपयोग किया तथा मामले से जुड़े दस्तावेजों के तथ्यों की अनदेखी की। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि सम्बंधित मामले की सुनवाई के लिए उपयुक्त पीठ नहीं होते हुए भी न्यायमूर्ति कौल ने मामले की सुनवाई की और दस्तावेजों में वर्णित तथ्यों की अनदेखी की, ताकि दूसरे पक्ष को फायदा पहुंचाया जा सके। चौधरी ने अपनी शिकायत की प्रति राष्टñपति प्रतिभा पाटील, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद और दिल्ली के उप राज्यपाल तेजेन्दर खन्ना को भी भेजी है।

Dark Saint Alaick
10-07-2012, 06:21 AM
हाशिमपुरा नरंसहार : स्वामी सह आरोपी को शामिल करने अदालत पहुंचे

नई दिल्ली। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को यहां एक अदालत से 1987 के हाशिमपुरा नरसंहार में एक व्यक्ति को बतौर सह-आरोपी शामिल करने की इजाजत मांगी। इस कांड में उत्तर प्रदेश में मेरठ के हाशिमपुरा में कथित रूप से 42 लोगों को हत्या को लेकर 16 पीएसी जवान अदालती सुनवाई का सामना कर रहे हैं। स्वामी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सिद्धार्थ की अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिन्होंने उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 319 (अपराध में दोषी जान पड़ रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई) के तहत आवेदन देने की इजाजत दे दी। हालांकि स्वामी ने अदालत में किसी का नाम नहीं लिया। बहरहाल, अदालत के बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को इस मामले आरोपी बनाया जाए जो अक्टूबर, 1986 से 1989 तक केंद्रीय गृहराज्यमंत्री थे। उन्होंने अदालत से कहा कि सुनवाई का सामना कर रहे पीएसी के 16 जवानों से अपनी मर्जी से यह कार्रवाई नहीं की होगी तथा उन्होंने बस वरिष्ठ व्यक्ति के निर्देशों का पालन किया। न्यायाधीश ने कहा कि यह बिल्कुल जाहिर सी बात है कि सभी बल वरिष्ठों के आदेश पर ही कार्रवाई करते हैं। इस मामले में अन्य किसी आरोपी का नाम नहीं है और स्वामी से पूछा कि क्या अपनी बात साबित करने के लिए उनके पास सबूत है। स्वामी ने कहा कि वह अपनी बात साबित कर देंगे, इस पर न्यायाधीश ने उन्हें कहा कि आप आवेदन दीजिए, अदालत उस पर विचार करेगी।