PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 [23] 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 10:38 AM
टीम अन्ना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग लोकसभा में

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष की नेता सहित अनेक सदस्यों ने गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के जंतर मंतर पर एकदिवसीय उपवास के दौरान उनकी टीम के कुछ सदस्यों द्वारा सांसदों के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई और इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की पुरजोर मांग की। लेकिन सांसदों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और आज संसद के साथ विश्वसनीयता की गंभीर समस्या है। लोगों का इससे भरोसा खत्म हो रहा है क्योंकि आपराधिक रिकॉर्ड वाले 162 सांसद हैं। टीम अन्ना के सदस्यों द्वारा सांसदों के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणियों पर सख्त आपत्ति जताते हुए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इसे संसद पर हमला बताया और कहा कि संस्थाएं नष्ट हो गर्इं तो प्रजातंत्र नहीं बचेगा। भोजनावकाश के बाद सदन की बैठक शुरू होने पर सुषमा ने कहा कि यदि संसद में सारे चोर उचक्के बैठे हैं तो टीम अन्ना ने अपने तीन प्रस्ताव भेजकर संसद से क्यों कानून बनाने को कहा था? उन्होंने कहा कि एक ओर तो टीम अन्ना संसद से भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक पारित कराना चाहती है और दूसरी ओर उसके सदस्यों को चोर डकैत बताती है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सभी को अपनी मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में सदन से निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग की जिसका सभी सदस्यों ने मेजें थपथपा कर समर्थन किया। जनता दल यू के शरद यादव ने टीम अन्ना को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये लोग लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं और संसद के बाहर पूरे लोकतंत्र को गाली दे रहे हैं। उन्होंने उपाध्यक्ष से इस बारे में निंदा प्रस्ताव पारित कराए जाने की पुरजोर मांग की।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 10:45 AM
आधुनिक जीवन में पौराणिक कथाओं की प्रासंगिकता बनी हुई है : गुलजार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15478&stc=1&d=1332827144

नई दिल्ली। अपने राजनयिक दोस्त पवन के वर्मा की काव्य रचना ‘युधिष्ठिर एंड द्रौपदी’ का अनुवाद हिंदी में करने वाले लोकप्रिय गीतकार गुलजार का कहना है कि पौराणिक कथाओं की आज भी जीवन में प्रासंगिकता बनी हुई है और इसे केवल अतीत से नहीं जोड़ना चाहिए। ‘युधिष्ठिर और द्रौपदी’ एक लंबी कविता है जिसमें महाभारत काल में पांडवों और यक्ष के बीच हुए संवाद को काव्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है। राजनयिक और लेखक वर्मा ने द्वापर युगीन इस कथा को अलग व्याख्या के साथ अपनी किताब में प्रस्तुत किया है। राजधानी दिल्ली में पेंगुइन स्प्रिंग फीवर के समापन समारोह में कविता पाठ करते हुए गुलजार ने कहा कि पौराणिक कथाओं को हमारी आधुनिक जीवनशैली से दूर माना जाता है लेकिन यह सही नहीं है। पवन ने आज लोगों की जीवनशैली के साथ प्रासंगिकता रखते हुए जिस तरह से महाभारत की यह कथा लिखी है, उससे मुझे एहसास हुआ कि इसे और अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। गुलजार ने हाल ही में आई अपनी पुस्तक ‘निगलेक्टड पोयम्स’ से भी रचनाएं पढ़ीं, जिसमें उनके जीवन में हर छोटी बड़ी चीजों का नजरिया झलकता है। 75 वर्षीय कवि और गीतकार ने अपनी जीवंत कल्पनाओं के माध्यम से इस पुस्तक में मुंबई की बारिश, बुनकर, दिल्ली में गर्मी की एक दोपहर और मनुष्य की आत्मा जैसे विषयों को समेटा है।
गुलजार की एक कविता में संगीतकार आरडी बर्मन के साथ उनकी मित्रता की स्मृतियां हैं तो एक में उनकी पुत्री मेघना का जिक्र है। इस पुस्तक का वर्मा ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है। भूटान में भारत के राजदूत वर्मा ने मिर्जा गालिब की जीवनी लिखी है और इस महान शायर की कई रचनाओं का अनुवाद भी किया है। गुलजार ने कहा कि इन दिनों अनुवाद बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि औसतन एक शख्स केवल दो से तीन भाषाओं का ज्ञान रख सकता है। भारत में इतनी सारी भाषाएं हैं और इनमें से कई में कविताएं भी लिखी जा रहीं हैं। किसी अनुवादक को उन दोनों भाषाओं में निपुण होना चाहिए, जो मूल रचना की है और जिसमें वह अनुवाद कर रहा है।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 10:47 AM
‘दशमी’ में नजर आयेंगे इंद्रनील सेनगुप्ता

कोलकाता। विद्या बालन अभिनीत बहुचर्चित फिल्म ‘कहानी’ का अंत दशमी (दुर्गा मूर्ति विसर्जन) के दिन मिलिंद दामजी की मौत के साथ होता है, लेकिन इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता का दशमी के साथ नाता यहीं पर खत्म नहीं होता। सेनगुप्ता (37) बंगाली फिल्म ‘दशमी’ में अभिनय करने जा रहे हैं जिसकी कहानी पांच दिन के दुर्गा पूजा महोत्सव के आस पास घूमती है । इसमें एक लड़का है जो साइबर कैफे का मालिक है और एक लड़की है जो उसकी बचपन की दोस्त है और अमेरिका से हाल ही में लौटी है। फिल्म कहानी में दमदार अभिनय के बाद मिल रहे बधाई संदेशों पर इंद्रनील ने कहा, ‘‘मैं इस बात से खुश हूं कि दर्शकों ने मेरे काम को पसंद किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुर्गा पूजा के आखिरी दिन के नाम पर बनाई जा रही फिल्म ‘दशमी’ मेरे लिये एक फिल्म से कहीं ज्यादा है । यह मुझे कोलकाता के महोत्सवों से जुड़ने का एहसास दिलाती है।’’

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 10:47 AM
सचमुच प्रतिभाशाली हैं देव पटेल : फ्रीडा पिंटो

लंदन। भारतीय मूल की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि देव पटेल सचमुच काफी प्रतिभाशाली हैं और लोग समझ नहीं सकते कि वास्तव में वह कितने अच्छे अभिनेता हैं। फीमेलफर्स्ट के मुताबिक फ्रीडा का कहना है कि पटेल के पास भावनओं का काफी व्यापक क्षेत्र है। उन्होंने कहा, ‘‘देव हमेशा से एक बहुत अच्छे अभिनेता रहे हैं और मुझे लगता है लोगों ने उनकी योग्यता को समझा नहीं...बल्कि उसके :उनकी प्रतिभा के: 10वें हिस्से को भी नहीं। उनके साथ रहने पर मुझे पता चला कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं।’’ स्लमडाग मिलेनियर में पटेल की अभिनेत्री रह चुकी फ्रीडा देव के साथ 2007 से डेटिंग कर रहीं हैं।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 10:48 AM
पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म में नजर आयेंगे राणा दग्गुबाती

हैदराबाद। दक्षिण भारतीय सिनेमा और हिंदी फिल्म जगत की चर्चित हस्ती राणा दग्गुबाती ‘ए मेमोंट्री लैप्स आफ रीजन’ के जरिये अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं । हिंदी फिल्म ‘दम मारो दम’ में अपने दमदार अभिनय से सुर्खियों में आये अभिनेता ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हैं । इस फिल्म का निर्देशन आदित्य भट्टाचार्य करेंगे और यह आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘राख’ पर आधारित है । दग्गुबाती ने कहा, ‘‘आदित्य की अंतरराष्ट्रीय परियोजना से जुड़ना मेरे जैसे युवा अभिनेता के लिये बहुत शानदार अवसर है ।’’ गुरू फिल्म हैदराबाद के सहयोग से बन रही इस फिल्म के निर्माता आसिफ नूर, आदित्य भट्टाचार्य और सुनीता टाटी हैं ।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 10:55 AM
तिब्बत मामले पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं मिस तिब्बत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15480&stc=1&d=1332827718

बीजिंग। चीन की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता में प्रवेश पाने की कोशिश में जुटी मिस तिब्बत 2011 तेनजिंग यांगक्यी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर तिब्बत के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहती हैं । 19 वर्षीय तेनजिंग स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में पढाई करती हैं । पिछले वर्ष भारत में आयोजित मिस तिब्बत प्रतियोगिता में खिताब जीतने के बाद वह सबकी नजरों में आयी थीं । तिब्बती, जर्मन और अंग्रेजी भाषी मिस तिब्बत ने चीन की सरकारी मीडिया को बताया कि वह ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर तिब्बत के सवाल पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं । ‘ग्लोबल टाइम्स’ को दिए गए अपने साक्षात्कार में तेनजिंग ने कहा कि उन्हें तिब्बती फिल्मों और म्यूजिक विडियो में काम करने के प्रस्ताव मिल रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अमेरिका में तिब्बती डिजाइनरों और भारत में ‘पिन-अप’ कैलेंडरों के लिए मॉडलिंग कर रही हैं ।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 10:56 AM
मोना कपूर के निधन पर बॉलीवुड ने शोक प्रकट किया

मुंबई। फिल्म निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने आज शोक प्रकट किया। कैंसर के चलते मोना का कल यहां हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। उनकी एक पुत्री (अंशुला) और एक पुत्र (अर्जुन) है। अर्जुन यशराज फिल्म के बैनर तले ‘इश्कजादे’ से बॉलीवुड में अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाले हैं। यहां स्थित पवन हंस शवदाह गृह में आज सुबह मोना की अंत्येष्टि हुई। इस मौके पर परिवार के लोगों के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थी।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 10:57 AM
राजकुमारी डायना के महल को आम जनता के लिये खोला गया

लंदन। विश्व की कुछ बेहद खूबसूरत महिलाओं में शुमार ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की ख्वाबगाह रहे केंसिगटन पैलेस को जीर्णोद्धार के बाद पर्यटकों के लिये दोबारा खोल दिया गया है। वेल्स की राजकुमारी का यह आलीशान महल ब्रिटेन की राजधानी लंदन के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक हाईड पार्क के निकट स्थित है। इस महल के जीर्णोद्धार पर 1.9 करोड अमेरिकी डालर का खर्च आया है। यह महल फिलहाल डायना के पुत्र प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीन का निवास है। यह महल 1997 में पेरिस में हुई डायना की मौत के बाद यकायक चर्चा में आ गया था। इस महल के चर्चा में आने के बाद हजारों की संख्या में शोकाकुल लोगों ने इसके मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर फूल रखकर डायना को श्रद्धांजलि दी थी। इस महल को दरअसल वर्ष 1689 में ब्रिटेन के सम्राट विलियम (तृतीय) ने खरीदा था और तभी से यह शाही परिवार का घर है। इसी महल के बगीचों में 19वीं सदी में नन्ही विक्टोरिया खेला करती थीं, जो आगे चलकर ब्रिटेन की महारानी बनीं। महल को दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें से सिर्फ एक हिस्सा ही जनता के लिये खुला हुआ है। उल्लेखनीय है कि राजकुमारी डायना की मौत 31 अगस्त 1997 को उस समय हो गई थी, जब पैपैराजी के फोटोग्राफ्रों से बचने के क्रम में तेज गति में जा रही उनकी कार सुरंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में डायना, उनके मित्र डोडी अल फयाद और ड्राइवर हेनरी पाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:00 AM
तेजाब हमले की पीड़िता ने खुदकुशी की

इस्लामाबाद। तेजाब हमले की पीड़ितों पर बनी एक डाक्यूमेंटरी को लेकर पाकिस्तान के आस्कर जीतने के महज एक महीने बाद ही यहां की एक ऐसी ही पीड़ित युवती ने इटली के अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से छलांग लगकार जान ने दी। फकरा यूनुस उस वक्त 22 साल की थीं, जब 13 साल पहले उनके पति बिलाल खार ने कथित तौर पर उन पर तेजाब फेंका था। इसके बाद से उनकी जिंदगी बदतर हो गई थी। यह वाकया शादी के महज तीन महीने बाद का है। बिलाल खार पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी का करीबी रिश्तेदार है। वह फकरा पर तेजाब फेंकने के आरोप से इंकार करता है। पाकिस्तान की लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता तहमीना दुर्रानी ने फकरा को इटली भिजवाया था, जहां उनकी कई बार पर प्लास्टिक सर्जरी और काउंसलिंग की गई। उल्लेखनीय है कि तहमीना ने कभी बिलाल खार के पिता गुलाम मुस्तफा खार से शादी की थीं। फकरा की मौत पर तहमीना ने कहा है, ‘‘22 साल की उम्र में तेजाब से हमला किया गया और इसके बाद से वह महज नाम के लिए जिंदा थी। उसे लोग नफरत की नजर से देखने लगे थे। अब तो वह अपने उस परिवार पर बोझ बन गई थी, जिनके लिए वह कभी आय का जरिया थी।’’ तहमीना ने समाचार पत्र ‘द न्यूज’ में लिखे एक लेख में कहा, ‘‘मैं तेजाब हमले की कई पीड़ित महिलाओं से मिल चुकी हैं। फकरा के चेहरे की बनावट जिस तरह से खराब हो गई थी, वैसा मैंने कभी नहीं देखा। ’’ उन्होंने पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार को भी खुदा से डर नहीं लगा। फकरा को जिल्लत के सिवाय कुछ नहीं मिल सका।’’ फकरा का एक बेटा भी है। इस महिला ने रोम स्थित अपार्टमेंट की छठी मंजिल से छलांग लगकार जान दे दी।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:01 AM
ब्रिटिश अखबार को कानूनी नोटिस भेजेगी नूपुर मेहता

नयी दिल्ली। बालीवुड अभिनेत्री नूपुर मेहता ने ‘द संडे टाइम्स’ को कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया जिसने उस पर मैच फिक्सिंग में लिप्त होने का आरोप लगाया था । उन्होंने ब्रिटिश समाचार पत्र के खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि का दावा पेश करने के विकल्प भी खुले रखे हैं । नूपुर के वकील गौरांग कांत ने कहा, ‘‘हम अखबार को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं और देखेंगे कि हमें किस तरह का जवाब मिलता है । इसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे और एक पखवाड़े के अंदर दीवानी और आपराधिक मानहानि का मामला दायर करेंगे ।’’ नूपुर तब सुर्खियों में आयी जब मैच फिक्सिंग मामलों में उसका नाम सामने आया । वह बालीवुड की दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं । उन्होंने कहा कि फिक्सिंग की खबर में अखबार ने जो फोटो इस्तेमाल की थी, वह उनकी थी । श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी निंदा की लेकिन नूपुर अपने बयान पर कायम है कि वह इंग्लैंड में 2009 टी20 विश्व कप में तिलकरत्ने दिलशान के साथ घूमने गयी थी । उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिलशान के बारे में कभी झूठ नहीं बोला । संडे टाइम्स ने लिखा कि मैं उनके साथ डेट पर जाती थी इसलिये मुझे सब साफ करना पड़ा । वर्ना मैं नाम नहीं बताने की नीति पर विश्वास करती हूं।’’

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:02 AM
83 वर्षीय महिला ने किया एप्पल पर मुकदमा

न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक 83 वर्षीय महिला ने एप्पल स्टोर पर 10 लाख डॉलर का मुकदमा किया है। खबरों के मुताबिक महिला एप्पल स्टोर में लगे शीशे को नहीं देख सकी और उससे टकरा गई । मैनहट्न की एक फर-कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट एवलिन पासवेल 13 दिसंबर को आई-फोन वापस करने के लिए एप्पल के मैनहेस्ट स्थित स्टोर में गई थीं। अमेरिकी पूर्वी जिला संघीय अदालत में दायर मुकदमे के मुताबिक, स्टोर का कहना है कि उन्होंने देखा नहीं कि वह शीशे के दीवार की ओर बढ रही हैं । वह उससे टकरा गईं और उनकी नाक टूट गई । ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने मुकदमे में पासवेल ने दावा किया है कि एप्पल स्टोर में सामने की तरफ लगे शीशे की दीवार बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है । उन्होंने कहा है कि स्टोर को शीशे पर निशान लगाना चाहिए ताकि बुजुर्ग उसे देखें और टकराने से बच सकें । इस मामले पर एप्पल के अधिकारियों या मैनहेस्ट स्टोर के कर्मचारियों ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है ।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:02 AM
चिडियों की 14 प्रजातियों के लुप्त होने का खतरा

नयी दिल्ली। भारत से चिडियों की कम से कम 14 प्रजातियां शिकार, उनके भोजन में आवश्यकता से अधिक कीटनाशक के इस्तेमाल और बसावट खोने के कारण लुप्त होने की कगार पर हैं । पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती नटराजन ने आज लोकसभा को बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के हालांकि लुप्तप्राय होने का फिलहाल खतरा नहीं है । जयंती ने लिखित जवाब में बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण यूनियन की खतरे में पड रही प्रजातियों की सूची के मुताबिक भारत में चिडियों की कम से कम 14 प्रजातियों के लुप्त होने का खतरा है । इसमें मोर शामिल नहीं है । उन्होंने कहा कि जिन प्रजातियों को खतरा है, उनमें गुलाबी सिर वाली बत्तख, साइबेरियाई सारस, लाल सिर वाला गिद्ध, भारतीय चील, हिमालयी बटेर शामिल हैं ।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:03 AM
खाता फ्रीज करने पर आईसीआईसीआई बैंक पर जुर्माना

नयी दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक को अपने एक ग्राहक के खाते पर रोक लगाना महंगा पड़ गया। दिल्ली की एक उपभोक्ता अदालत ने निजी क्षेत्र के इस बैंक को अपने एक ग्राहक को 25,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। ग्राहक के खाते पर रोक लगाए जाने से उसके ऋण पुनर्भुगतान का चेक बाउंस कर गया जिससे उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। जिला उपभोक्ता विवाद निपटान फोरम ने अपने आदेश में कहा, ‘चूंकि बचत खाते पर रोक लगा दी गई थी, आईसीआईसीआई बैंक ने चेक का अनादरण कर दिया। इससे शिकायतकर्ता को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। यह बैंक की ओर से सेवा में कमी है।’ उल्लेखनीय है कि इस मामले में उपभोक्ता किशन लाल जाटव के बैंक खाते पर रोक लगा दी गई। अपनी याचिका में जाटव ने कहा था कि उसने अपने क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान करने के लिए बैंक को तीन ब्लैंक चेक सौंपे थे। उन्होंने कहा कि बाद में, एक कार ऋण के पुनर्भुगतान के लिए जारी 21,934 रुपये का एक चेक बाउंस हो गया क्योंकि बैंक ने अवैध तौर पर उसके बचत खाते पर रोक लगा दी थी जिसके साथ उसका के्रडिट कार्ड जुड़ा था।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:03 AM
बिकने वाला है जॉन एफ. कैनेडी का हनीमून बंगला

लंदन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की हत्या के 48 वर्ष बाद अब लॉस एंजिलिस स्थित उनका वह बंगला छह करोड़ पाउंड में बिकने के लिए उपलब्ध है, जिसमें उन्होंने अपना हनीमून मनाया था। ‘साउथ वेस्ट न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 कमरों के इस बंगले में कैनेडी ने अपनी पत्नी जैकलीन के साथ वर्ष 1953 में हनीमून मनाया था। इसके अलावा यह बंगला हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘द गॉडफादर’ के कई सीन में भी नजर आया है । ‘बेवर्ली हाउस’ नामक यह बंगला 70 हजार वर्गफुट में बना हुआ है जिसमें 50 फुट लंबा हॉल और बरामदा, 22 फुट उंची गोलाकार छत वाला बैठक कक्ष, एक पुस्तकालय, 40 बाथरूम, एक नाइट क्लब, सिनेमा हॉल, विशेष तौर पर बनाया गया बिलियर्ड रूम और पत्थर का बना फायरप्लेस है ।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:05 AM
लड़कियों से छेड़खानी करने के आरोप में जम्मू कश्मीर के एक मंत्री का भतीजा गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के एक मंत्री के भतीजे को बारामुला जिला के सोपोर इलाके में लड़कियों से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल दो बहनों ने राज्य के पथ एवं भवन मंत्री जावेद अहमद डार के भतीजे गौहर हबीब के खिलाफ छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गौहर को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गौहर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आरपीसी की 294वीं धारा :छेड़खानी: के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। गौरतलब है कि शनिवार को राज्य के पर्यटन मंत्री नवांग रिग्जिन जोरा के बेटे को उसके एक मित्र के साथ लेह के एक दुकानदार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:06 AM
नौकरी के बदले पासवर्ड मांगने वाले नियोक्ताओं को फेसबुक की चेतावनी

ह्यूस्टन। चर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने उन कंपनियों और नियोक्ता के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है जो नौकरी के लिए आवेदन करने वालों से सोशल नेटवर्किंग एकाउंट के पासवर्ड की मांग करते हैं। फेसबुक ने कहा है कि इस तरह के आग्रह उसके सेवा के खिलाफ हैं। फेसबुक के मुख्य गोपनीय अधिकारी एरिन एगन ने एक रिपोर्ट प्रकाशित होने के बात यह चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियां और सरकारी एजेंसियां लोगों से नौकरी देने से पहले जांच पड़ताल के लिए पासवर्ड की मांग कर रही हैं। फेसबुक ने अपने उपयोक्ताओं के लिखे खुले पत्र में कहा है कि उसने कंपनियों द्वारा नौकरी ढूंढ़ रहे लोगों से उनके एकाउंट के पासवर्ड मांगने के बढ़ते ट्रेंड के मद्देनजर यह रुख अखितियार किया है। फेसबुक ने कहा ‘ऐसा करना सही मालूम नहीं पड़ता।’ कंपनी ने कहा कि नियोक्ता के कर्मचारी के निजी एकाउंट तक पहुंच उसके और उसके दोस्तों के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसा करना नियोक्ता के लिए कानूनी निहितार्थ हो सकते हैं। एगन ने कहा कि एक उपयोक्ता होने के नाते आपको नौकरी के लिए निजी सूचना और संचार साझा करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:07 AM
नारियल पेड़ पर चढ़ने की मशीन हो रही है लोकप्रिय

त्रिसुर। केरल में नारियल तोड़ाई आदि के लिए पेड़ पर चढ़ने वाले परम्परागत श्रमिकों की घटती संख्या को देखते हुए केरल कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नारियल पेड़ पर चढ़ने में सहायक मशीन तेजी से लोकप्रिय हो रही है। विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान स्टेशन के प्रमुख यू जयकुमारन ने कहा कि यह ‘केएयू केरा सुरक्षा कोकोनट क्लाइमबिंग मशीन’ कम के लिहाज से सुरक्षित है। पेड़ पर चढ़ने वाले का संतुलन बिगड़ने पर यह उसे गिरने से बचा लेती है। इस मशीन में सीट और पेडल लगे हुए हैं और यह नारियल पेड़ के तने को अच्छी तरह से जकड़ लेती है। उन्होंने कहा कि नारियल तोड़ने वाले परंपरागत जनजातीय श्रमिक यह काम छोड़ रहे हैं। इसमें निपुणता की जरूरत होती है और पेड़ पर चढ़ना जोखिम भरा रहता है। जयकुमारन ने बताया कि केरल में करीब 20 करोड़ नारियल के पेड़ हैं जो कि नौ लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैले हैं। उन्होंने बताया कि एक मशीन की कीमत फिलहाल 8,000 रुपए है। यदि इसका विनिर्माण बड़े स्तर पर किया जाए तो इसके दाम में भारी कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि केरल से बाहर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से भी इस मशीन की मांग हो रही है।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:29 AM
मारियाना ट्रेंच की गहराइयों को नापकर इतिहास रचा कैमरन ने
समुद्र की गहराइयां छूने में योग ने की मदद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15481&stc=1&d=1332829770

टोक्यो। टाईटैनिक और अवतार जैसी दो बेहतरीन फिल्मों के जरिये अपने निर्देशन कौशल का लोहा मनवाने वाले हालीवुड निर्देशक जेम्स कैमरन ने अब पृथ्वी के सबसे गहराई वाले समुद्री स्थल 'मारियाना ट्रेंच' की गहराइयों को भी सफलतापूर्वक नाप डाला है। नेशनल जियोग्राफिक सोसाईटी के मुताबिक कैमरन ने विशेष तौर पर बनाई गई एक पनडुब्बी 'डीप सी चैलेंजर' के जरिये मरियाना ट्रेंच में गोता लगाया और लगभग सात मील की गहराई तक चले गये। उन्होंने इस दौरान समुद्र में बेहद गहराई पर पनपने वाले जीवन का अवलोकन किया और उसकी फिल्म भी बनाई। वह पृथ्वी की अब तक ज्ञात इस सबसे गहरी जगह पर दो घंटे 36 मिनट का वक्त व्यतीत करने के बाद स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह समुद्र की सतह पर वापस आ गए। उन्होंने इस दौरान जलीय जीवन जुड़े नमूने भी इकट्ठा किये। उन्होंने इस यात्रा के दौरान कई बेहतरीन तस्वीरें और फुटेज भी ली है। नेशनल जियोग्राफिक ने यह तो नहीं बताया कि इन सब को कब सार्वजनिक किया जायेगा लेकिन बताया जा रहा है कि इसको लेकर एक त्रिआयामी फ्ल्मि तैयार की जा रही है जिसे सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज किया जायेगा और बाद में टेलीविजन पर भी दिखाया जायेगा। कैमरन की पनडुब्बी को इस गोते का दबाव झेलने के लिये विशेष तौर पर तैयार किया गया था। डीप सी चैलेंजर का वजन 12 टन था और इसमें रेत का परीक्षण करने वाला यंत्र (एक रोबोटिक पकड़) जलीय नमूने लेने वाले यंत्र इत्यादि भी लगाये गये थे। समुद्र में इतनी गहराई पर दबाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मानो एक विशालकाय एसयूवी कार किसी व्यक्ति के पंजे पर खड़ी हो। उल्लेखनीय है कि प्रशांत महासागर में मौजूद मारियाना ट्रेंच माउंट एवरेस्ट की कुल ऊंचाई से भी अधिक गहरा है। यह दरअसल समुद्र तल में नीचे तक गई एक गहरी दरार है जिसकी गहराई 10.91 किलोमीटर होने की बात कही जाती रही है। समुद्र की सतह के मुकाबले यहां का दबाव एक हजार गुना अधिक है। कैमरन से पहले स्विस इंजीनियर जेक्स पिकार्ड और अमेरिकी नौसैनिक अधिकारी डोन वेल्श ने वर्ष 1960 में एक पनडुब्बी के जरिये मारियाना ट्रेंच में गोता लगाया था, लेकिन वे यहां महज 20 मिनट का समय ही व्यतीत कर पाये थे। कैमरून ने रविवार को समुद्र की गहराइयों में की गई अपनी यात्रा के लिए अपने शरीर को अनुकूल बनाने के लिए योग सीखा । 57 वर्षीय कैमरून ने योग इसलिए सीखा, क्योंकि उन्हें समुद्र की अपनी यात्रा एक छोटी पनडुब्बी में करनी थी। इसके लिए उन्हें अपने शरीर को स्थिर रखने और लगभग नौ घंटों के लिए अपने घुटनों को मोड़े रखने की जरूरत थी। न्यूयार्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार आस्कर विजेता निर्देशक पिछले 52 सालों में यह अपने तरह का पहला ऐसा समुद्री अभियान था। कैमरून ने ट्विटर पर लिखा कि अभी समुद्र के सबसे गहरे जगह पर पहुंचा। समुद्र की तलहटी को छूना बहुत ही शानदार अनुभव है।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 07:23 PM
सीरिया में हिंसा में कम से कम 13 मरे

बेरूत। सीरिया में सरकारी बलों और विद्रोही सैनिकों के बीच संघर्ष में कम से कम 13 लोग आज मारे गए। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मरने वालों में सात लोग आम नागरिक थे। उनमें से एक व्यक्ति की मौत शहर कुसैर के निकट भीषण संघर्ष में हुई। यह शहर लेबनान के साथ लगी सीमा के निकट है। अधिकारी ने कहा कि संघर्ष लेबनान तक फैल गया क्योंकि सीरियाई सैनिक विद्रोहियों का पीछा करते हुए उत्तरी लेबनान के कम आबादी वाले इलाके में घुस गए। एक लेबनानी अधिकारी ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि सीरियाई सैनिक थोडे समय के लिए लेबनान के मशराई अल-का इलाके में घुस गए। यह सुदूरवर्ती क्षेत्र है जो दोनों देशों में फैला है। आब्जर्वेटरी ने बताया कि संघर्ष पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब के साराकिब में भी हो रहे हैं जहां विद्रोहियों ने दो सुरक्षा चौकियों पर हमला किया। दीर सनबल इलाके में विद्रोहियों के साथ संघर्ष में सरकारी बलों के दो सैनिक मारे गए। इदलिब प्रांत में दौमा के दमिश्क उपनगरीय इलाके में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। मारेत अल नुमान में गोली लगने से दो अन्य महिलाओं की मृत्यु हो गई। होम्स शहर के देबलान में एक आम आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आब्जर्वेटरी ने बताया कि मारेत अल नुमान में विद्रोही सैनिकों के साथ संघर्ष में चार सैनिकों की मृत्यु हो गई।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 07:58 PM
रेलवे कर्मचारी संसद तक मार्च करेंगे

नई दिल्ली। रेलवे को पर्याप्त बजटीय सहयोग देने तथा रिक्त पदों को भरने की मांग करते हुए उसके कर्मचारी अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को संसद तक मार्च करेंगे। आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार रेलवे को पर्याप्त बजटीय सहायता प्रदान करे, क्योंकि यह राष्ट्रीय ट्रांसपोटर वित्तीय संकट से जूझ रहा है और बहुत गंभीर स्थिति से गुजर रहा है। इसके अलावा एआईआरएफ रेलवे में ढाई लाख रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान भी चाहता है। मिश्रा ने कहा कि हमारी कई लंबित मांगें हैं, जिनमें छठे केंद्रीय वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, काम के घंटों में ढील, नई पेंशन योजना हटाना, विभिन्न रेलमंत्री द्वारा पहले घोषित कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन, आउटसोर्सिंग एवं निजीकरण पर रोक, रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी देना शामिल है।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 08:00 PM
पांच अंग्रेजी भाषी देशों की एमडी की डिग्री को भारत में मान्यता

नई दिल्ली। सरकार ने अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे पांच अंग्रेजी भाषी देशों द्वारा भारतीय मूल के डॉक्टरों को दी गई एमडी की डिग्री को मान्यता दे दी है, लेकिन एमबीबीएस की किसी भी विदेशी डिग्री को देश में मान्यता नहीं है। केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस की कोई भी विदेशी डिग्री को भारत में मान्यता नहीं है। आजाद ने वासंती स्टेनले के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि दूसरे देशों से मेडिकल की डिग्री लेने वाले भारतीय छात्र इसके बाद सीधे प्रैक्टिस नहीं कर सकते। विदेशी डिग्री धारकों को ‘नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन’ की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। बहरहाल अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड इन पांच अंग्रेजी भाषी देशों से भारतीय मूल के छात्रों को मिली एमडी की डिग्री को मान्यता प्रदान कर दी गई है। आजाद ने बताया कि वर्ष 2008 में 4,211 विदेशी डिग्री धारकों ने ‘नेशनल बोर्ड आॅफ एग्जामिनेशन’ की परीक्षा दी, लेकिन केवल 1,326 ही उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में वर्ष 2009 में बैठे 6,170 छात्रों में से केवल 1,094 ही पास हुए। वर्ष 2010 और 2011 में ‘नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन’ की परीक्षा में क्रमश: 10,055 और 13,270 विदेशी डिग्री धारक भारतीय छात्र बैठे, जिनमें से केवल 2,680 और 3,576 छात्र ही पास हो सके।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 08:18 PM
सभी राजनीतिक दलों ने एकमत से टीम अन्ना की टिप्पणी की निंदा की
टीम अन्ना की टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य

नई दिल्ली। सांसदों के खिलाफ टीम अन्ना की टिप्पणी की मंगलवार को लोकसभा में सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों ने एकमत से निंदा की और अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि ऐसी कोई टिप्पणी जो सम्मानित सदन की मर्यादा और सम्मान को नीचा दिखाती हो, अनुचित और अस्वीकार्य है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जन प्रतिनिधित्व कानून और आदर्श आचार संहिता के तहत गहन छानबीन के बाद चुनाव में जनता अपनी बुद्धिमता से जन प्रतिनिधियों का चयन करती है। संसद जनता के सामूहिक विवेक का सम्मान करती है। इससे पहले, शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए जद-यू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च संस्था है। कोई भी किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ टिप्पणी कर सकता है, लेकिन संसद, चुनाव आयोग, उच्चतम न्यायालय जैसी संस्थाओं पर इस तरह से अमार्यदित और गैर वाजिब टिप्पणी से लोगों का विश्वास टूट जाएगा। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि संसद सर्वोच्च संस्था है। इस पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, केवल प्रस्ताव पास करने से काम नहीं चलेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रावधान के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि हम यहां देश की सेवा करने के लिए आते हैं, गाली खाने के लिए नहीं। अगर उनके खिलाफ पैसे सम्बंधी कोई आरोप सिद्ध होता है, तब वह राजनीति छोड़ देंगे। कांग्रेस के जगदम्बिका पाल ने कहा कि जंतर मंतर पर बैठकर कुछ लोग सदन की कार्यवाही और अध्यक्ष के कामकाज पर हमला कर रहे हैं। बसपा के दारा सिंह चौहान ने कहा कि सांसदों पर जिस तरह से अमर्यादित ढंग से हमला हो रहा है, वह सभ्य समाज के लोगों का अमर्यादित आचरण है, जिसके तहत वे संसद और संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बना रहे हैं। राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि संसद की गरिमा सर्वोच्च है, इसकी महिमा पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए, लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि हमारे ही कुछ साथी जंतर-मंतर पर टीम अन्ना के बुलावे पर गए थे। अन्नाद्रमुक के थम्बीदुरई ने कहा कि सभी लोगों को अपना विचार व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जा सकती है। इस विषय पर नेकां के एस. डी. शारिक, द्रमुक के टी. के. एस. इलेनगोवन और शिवसेना के आनंदराव अडसुल ने भी विचार व्यक्त किए।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 08:27 PM
महिमा पटेल को जनहित याचिका पर धमकी मिली

बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जेएच पटेल के बेटे महिमा पटेल और एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया है कि जनहित याचिका को लेकर उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के पुलिस आयुक्त ज्योति प्रकाश मिर्जी से की गई शिकायत में महिमा और गणेश कौनदिन्य ने आरोप लगाया कि हाउसिंग बिल्डिंग कॉआपरेटिव सोसायटी के सम्बंध में उनके द्वारा उच्च न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका को लेकर उन्हें फोन पर धमकियां मिली हैं। शिकायत के अनुसार, महिमा को धमकी दी गई कि अगर उसने जनहित याचिका वापस नहीं ली तो नतीजा भुगतना पड़ेगा। गणेश को धमकी मिली कि अगर वह याचिका वापस नहीं लेता है तो उसे और उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महिमा और गणेश ने पिछले साल एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें सरकार के उस आदेश को खारिज करने की मांग की गई जिसमें हाउसिंग बिल्डिंग कॉआपरेटिव सोसायटी के एक सदस्य को जमीन के आवंटन के योग्य होने की अनुमति दी गई थी। यह याचिका अब भी उच्च न्यायालय में लंबित है।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 08:28 PM
दिल्ली भाजपा में उथल-पुथल : जगदीश ममगाईं ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली। नगर निगम चुनावों के लिए टिकट वितरण को लेकर दिल्ली भाजपा में उथल-पुथल उस समय और बढ़ गई जब एक प्रमुख स्थनीय नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस नेता ने आरोप लगाया कि राज्य के नेता ईमानदार कार्यकर्ताओं के बजाय ‘भ्रष्ट और संदिग्ध’ लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर एमसीडी कार्य समिति के अध्यक्ष जगदीश ममगाईं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जगदीश ने ऐसे समय इस्तीफा दिया है जब कम से कम छह नेताओं ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के तुरंत बाद पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन भरा। वर्ष 1981 में भाजपा में शामिल जगदीश ने आरोप लगाया कि दिल्ली भाजपा प्रमुख विजेंद्र गुप्ता की पत्नी और एक रिश्तेदार राज्य इकाई में ‘समानांतर सत्ता केन्द्र’ के रूप में उभरे हैं। गुप्ता से इस सम्बंध में संपर्क नहीं हो पाया।

Dark Saint Alaick
27-03-2012, 11:37 PM
कराची हमले में बाल-बाल बचे भारतीय शायर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में बीते रविवार को एक मुशायरे के दौरान कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें भारत के दो शायर मंजर भोपाली और इकबाल अशर सहित कई लोग बाल-बाल बच गए। भोपाल से ताल्लुक रखने वाले भोपाली ने कहा, ‘‘हम कराची के क्लिफटन इलाके में हो रहे मुशायरे के स्थल के बाहर मौजूद थे, जब रविवार रात गोलीबारी शुरू हो गई। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हमें भी कुछ देर के लिए छिपना पड़ा। बाद में पुलिस और आयोजकों की मदद से हम वहां से निकल सके।’’ सूत्रों ने बताया कि इस हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। माना जा रहा है कि राजनीतिक संघर्ष के कारण यह हमला हुआ था।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 12:01 AM
बादल उप राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार?

नई दिल्ली। संप्रग के एक वरिष्ठ नेता का मानना है कि यदि संप्रग सरकार अगले राष्ट्रपति के रूप में अपनी पसंद का उम्मीदवार चाहती है तो पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उपराष्ट्रपति चुनाव में एक संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर नेता ने कहा कि बादल उपराष्ट्रपति चुनाव में एक आदर्श उम्मीदवार हो सकते हैं जिनकी पार्टी भाजपा नीत राजग का हिस्सा है ताकि संप्रग राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बाद राष्ट्रपति पद पर अपने उम्मीदवार को आम सहमति से नामांकित कर सके। नेता ने कहा कि भाजपा के कई राज्यों में सत्ता में रहने तथा सपा, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक जैसे क्षेत्रीय दलों की क्रमश: उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में सरकार रहने के मद्देनजर गैर संप्रग दलों के साथ समझौते से ही उम्मीदवार चयन प्रक्रिया आसान मामला हो सकता है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 12:02 AM
भंवरी देवी प्रकरण
अमेरिका से नहीं आ सकी जांच रिपोर्ट

जोधपुर। बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या के मामले में सीबीआई एक बार फिर न्यायालय में भंवरी देवी की कथित जली हुई हड्डियों की जांच रिपोर्ट पेश करने में नाकामयाब रही। यह रिपोर्ट अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई की फोरेंसिक लैब से आनी है। हड्डियां इतनी जली थीं कि उनके परीक्षण के लिए टच डीएनए तकनीक का उपयोग आवश्यक था। यह तकनीक भारत में उपलब्ध नहीं होने के कारण इन्हें अमेरिका भेजा गया है। मंगलवार को जोधपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के समक्ष गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों को पेश किया गया। सीबीआई प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की थी कि इसके पूर्व अमेरिका से जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। इस मामले में सीबीआई दो आरोप पत्र पेश कर चुकी है। सबसे बाद गिरफ्तार रेशमाराम, दिनेश एवं पुखराज की गिरफ्तारी के बाद 90 दिन 25 अप्रेल को पूरे हो जाएंगे। इससे पूर्व सीबीआई को इनके विरुद्ध भी आरोप पत्र पेश करना है। इस प्रकरण से सोहनलाल विश्नोई, शहाबुद्दीन, बलदेव उर्फ बालिया सबसे पहले गिरफ्तार हुए थे। उनके विरुद्ध 2 अप्रेल को विचारण प्रारंभ हो जाएगा। मामले में 10 अभियुक्त जेल में हैं। मुख्य अभियुक्त इंद्रा विश्नोई फरार हैं और न्यायालय ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। भंवरी देवी 1 सितंबर 2011 से लापता है। इसके चार माह बाद सीबीआई ने भंवरी की हाथ घड़ी, अंगूठी, लॉकेट और हड्डियां जालोड़ा गांव में राजीव गांधी नहर से बरामद किए जाने का दावा किया था लेकिन फॉरेंसिक जांच में हड्डियां जानवर की पाई गई। शेष हड्डियां अत्यधिक जली थीं और उनके डीएनए टेस्ट के लिए अमेरिका भेजा गया है। मंगलवार तक जांच रिपोर्ट आने की सीबीआई को उम्मीद थी लेकिन नहीं आ सकी।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 12:04 AM
जोशी की याचिका पर फैसला सुरक्षित

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय में केंद्रीय मंत्री सी.पी. जोशी की याचिका पर बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से जोशी एक मत से चुनाव हार गए थे। न्यायाधीश दिनेश महेश्वरी ने सोमवार को दोनों पक्ष की बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया है। याचिका में आरोप है कि विधायक कल्याण सिंह की पत्नी कल्पना कंवर ने दो केद्रों से मतदान किया था। याचिका के पक्ष में स्वयं जोशी के अतिरिक्त आधा दर्जन गवाहों ने बयान दिए हैं। याचिका के विरोध में निर्वाचित विधायक कल्याण सिंह और उनकी पत्नी ने बयान दिए हैं। न्यायालय में अधिवक्ता एम.एस. सिंघवी,अरुण भंसाली और रमेश पुरोहित ने जोशी के पक्ष में और कल्याण सिंह की ओर से लेखराज मेहता और विजय विश्नोई ने बहस की।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 12:30 PM
कुछ ठोस हो तो पाक यात्रा - मनमोहन

विशेष विमान से। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत के साथ व्यापार को आसान बनाने की पाकिस्तानी पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ‘कुछ ठोस’ होने पर जश्न मनाने के लिए वह पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं। सोल में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ हुई अपनी बैठक के बारे में प्रधानमंत्री ने स्वदेश लौटते हुए विमान में पत्रकारों से कहा, उन्होंने गिलानी को उनकी सरकार की ओर से हाल में भारत को दी गई व्यापार रियायत के लिए धन्यवाद दिया। मेरी उनके साथ अच्छी मुलाकात हुई। मैंने उन व्यापार रियायतों के लिए धन्यवाद दिया जिसकी घोषणा उन्होंने की है। गिलानी ने उनसे पूछा कि वह पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर कब आ रहे हैं। मैंने कहा कि हमें कुछ ठोस करने दीजिये ताकि हम उसका जश्न मना सकें।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:38 PM
स्वर्ण आभूषणों पर उत्पाद शुल्क हटाने पर विचार-प्रणव

नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने गैर ब्रांडेड स्वर्ण आभूषणों पर आम बजट में प्रस्तावित उत्पाद शुल्क हटाने पर विचार करने और रेशम किसानों के हित में विशेष पैकेज लाने की मंगलवार को लोकसभा में घोषणा की। हालांकि उन्होंने सोने और प्लेटिनम पर आयात शुल्क में प्रस्तावित वृद्धि में किसी तरह के परिवर्तन से इंकार कर दिया। वित्त मंत्री ने सदन में आम बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की। जवाब के बाद सदन ने 2012-13 की लेखानुदान मांगों , 2011-12 की अनुपूरक अनुदान मांगों, 2009-10 की अतिरिक्त अनुपूरक मांगों और उनसे संबंधित विनियोग विधेयकों को ध्वनिमत से पारित कर दिया । इसके साथ ही आगामी वित्त वर्ष का बजट पारित करने का पहला चरण पूरा हो गया। मुखर्जी ने कहा कि उन्हें स्वर्ण आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाए जाने के बारे में सदन के भीतर और बाहर से कई सुझाव मिले थे। उनका इरादा छोटे सर्राफा व्यापारियों को उत्पीड़ित अथवा हतोत्साहित करने का नहीं है । राज्य सरकारें भी उनसे मूल्यवर्धित कर प्रणाली के तहत शुल्क वसूलती हैं और इसलिए उन्होंने सोचा कि वे उत्पाद शुल्क भी दे सकते हैं। मुखर्जी ने यह वायदा भी किया कि दो लाख रूपए से अधिक के आभूषण की खरीद पर पैन कार्ड इस्तेमाल की अनिवार्यता प्रस्ताव पर वे फिर से विचार करेंगे। उन्होंने कहा, मैं छोटे आभूषण विक्रेताओं की दशा को समझता हूं । इससे पहले दोनों ही सदनों में शून्यकाल के दौरान और बजट पर चर्चा के समय सदस्यों ने गैर ब्रांडेड आभूषण पर उत्पाद शुल्क बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की थी। वित्त मंत्री ने कहा कि अपने सहयोगियों,विभिन्न दलों के नेताओं और सांसदों के सुझावों को देखते हुए वह इस शुल्क के संबंध में वित्त विधेयक पारित होने से पहले कोई स्वीकार्य हल निकालने का प्रयास करेंगे लेकिन सोने के आयात पर शुल्क नहीं हटाया जाएगा क्योंकि देश में पेट्रोलियम पदार्थों के बाद सबसे अधिक विदेशी मुद्र्रा इसके आयात पर खर्च होती है । सोना हमारी संस्कृति का हिस्सा है लेकिन देश की बहुमूल्य विदेशी मुद्र्रा की समस्या को भी ध्यान में रखना होगा । इस समय देश में 46 अरब डालर मूल्य का सोना आयात किया जा रहा है।
मुखर्जी ने तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए ईंधन पर कर कम करने के कोई संकेत नहीं दिए और कहा कि वैश्विक स्थिति को देखते हुए उनके पास कोई जादुई चिराग नहीं है जो वह भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को बदल दें। निगमित कंपनियों से प्रत्यक्ष कर वसूली भी कम है क्योंकि निर्यात कम होने के कारण जो माहौल पैदा हुआ है उसमें अधिकांश कंपनियों का मुनाफा कम हुआ है। सरकार की आय बढ़ाने के लिए मुखर्जी ने कहा कि ऐसे निवेशकों के कर अदायगी से बचने की प्रवृत्ति को रोकना होगा जो मारीशस और कर की अन्य पनाहगाहों का रास्ता अपनाते हैं जबकि उन देशों में उनके कार्यालय तक नहीं हैं। अधिकांश पते उनके चार्टर्ड एकाउन्टेंट या कर परामर्शकों के हैं। अधिकांश के तो उन देशों में वाजिब कारोबार ही नहीं हैं। उन्हें कर देना पड़ेगा। मुखर्जी ने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने बुनकरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कच्चे रेशम पर आयात शुल्क 30 से घटाकर पांच प्रतिशत किया था । इस बार रेशम के किसानों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष पैकेज लाये जाने की योजना है । यह पैकेज राज्य सरकारों और रेशम बोर्ड से सलाह मशविरा के बाद लाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:38 PM
मंत्री गुड मॉर्निंग कहते हैं तो मेरा जवाब होता है, पैसा नहीं है : प्रणव

नई दिल्ली। ‘हालात कठिन हैं। मंत्री जब मुझे गुड मॉर्निंग कहते हैं तो मैं जवाब देता हूं, पैसा नहीं है।’ भारतीय अर्थव्यवस्था की अगले वित्त वर्ष की चुनौतियों का जिक्र करते हुए ये उदगार प्रणव मुखर्जी ने बजट चर्चा पर मंगलवार को जवाब के दौरान व्यक्त किए । उन्होने 2012-13 के लिए अपनी सरकार के सामने आने वाली चुनौतियों की भी तस्वीर पेश करने की कोशिश की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंदी और बाजार के उतार-चढ़ाव को अर्थव्यवस्था के खराब प्रदर्शन की वजह बताया और कहा कि निर्यात में कमी की वजह से भी इस पर असर पडा है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:39 PM
पर्यावरण सुरक्षा प्राधिकरण गठित करने की सिफारिश

नई दिल्ली। प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर दंड लगाने के लिए संसद की एक समिति ने सरकार से जल्द से जल्द राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा प्राधिकरण का गठन करने की पुरजोर सिफारिश की है। जल संसाधन मंत्रालय सम्बंधी संसद की स्थाई समिति ने संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में इस बात पर बेहद खेद जताया कि पर्यावरण का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने में बहुत कम सफलता मिली है और इसके लिए किसी को सजा नहीं दी गई। पर्यावरण और वन मंत्रालय ने समिति को बताया था कि वह एक राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा प्राधिकरण का गठन कर रहा है, जिसके तहत वह नदियों, जल निकायों सहित पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ आर्थिक दंड लगाने का प्रावधान शामिल करने पर भी विचार कर रहा है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:39 PM
खाद्य सुरक्षा सबके लिए होनी चाहिए : स्वामीनाथन

गुवाहाटी। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ मधुर स्वामीनाथन ने कहा कि संप्रग सरकार के महत्वाकांक्षी ‘खाद्य सुरक्षा विधेयक’ के दायरे में सभी लोगों को लाया जाना चाहिए, क्योंकि लाभार्थियों का किसी भी प्रकार का लक्षित चुनाव भारत जैसे बड़े देश में जटिलता को बढ़ाएगा। भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के प्रोफेसर और खाद्य सुरक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास पर शोध करने वाले स्वामीनाथन ने कहा कि ‘मसौदा विधेयक आबादी के एक बड़े हिस्से को छोड़ देगा।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:39 PM
अलग राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना बंद

हैदराबाद। अलग राज्य के मुद्दे और इसके समर्थक दो लोगों द्वारा वारंगल में हाल ही में की गई आत्महत्या पर केंद्र और राज्य सरकारों के उदासीन रवैए को लेकर आंध्र प्रदेश का तेलंगाना क्षेत्र मंगलवार को बंद रहा। वारंगल जिले में दुकानें और व्यापारिक संस्थान तथा निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। बहरहाल आंध्र प्रदेश की राजधानी में बंद का आंशिक असर देखा गया। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने एमबीए छात्र भोज्य नाइक और आटो चालक राजमौली की आत्महत्या पर क्षेत्र में बंद का आह्वान किया था। तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति (टीजेएसी), उस्मानिया विश्वविद्यालय तथा तेलंगाना विद्यार्थी इक्या वेदिका और तेलंगाना समर्थक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। बहरहाल एसएससी और अन्य परीक्षाओं को देखते हुए आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सेवाओं को बंद से छूट दी गई है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:40 PM
सांसद ने दी सरकार को चेतावनी

नई दिल्ली। अब तक भाजपा ही भगवान राम पर अपनी दावेदारी करती आई है, लेकिन आज लोकसभा में एक बसपा सदस्य ने भगवान राम की उपेक्षा किए जाने का केन्द्र पर आरोप लगाया। बसपा सांसद विजय बहादुर सिंह ने सदन में कहा कि अगर भगवान राम ने श्राप दे दिया तो आप भी उधर (विपक्ष की ओर) चले जाएंगे। मामला था उत्तर प्रदेश के चित्रकूट इलाके से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली का। बसपा सांसद ने कहा कि चित्रकूट वह स्थान है जहां भगवान राम 12 बरस रहे थे। आज उस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत यह है कि कार की बात तो छोड़िए ट्रैक्टर तक चलना मुश्किल है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:47 PM
तिपाईमुख बांध का विरोध

करीमगंज। पचास से अधिक सामाजिक संगठनों के संयुक्त मंच नार्थ ईस्ट डायलॉग फोरम ने मणिपुर में तिपाईमुख बांध के निर्माण सम्बंधी सरकार के फैसले का विरोध करने का फैसला किया है। फोरम के संयोजक यू नबकिशोर ने कहा कि केन्द्र और मणिपुर सरकार ने मणिपुर में विवादित तिपाईमुख बांध बनाने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया है, लेकिन ऐसा करते समय निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के हितों और उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:48 PM
खारतूम से फिर युद्ध नहीं करेगा दक्षिण सूडान

जूबा। दक्षिण सूडान के एक मंत्री ने कहा कि उनका देश खारतूम के साथ फिर युद्ध नहीं करेगा, हालांकि इसके बावजूद दोनों देशों के बीच विवादित सीमाई इलाकों में दूसरे दिन भी हमले जारी रहे। सूचना मंत्री बर्नाबा मारियल बेंजामिन ने कहा कि जैसा कि हमारे राष्ट्रपति साल्वा कीर ने कहा, हमें अर्थहीन युद्ध के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता लेकिन हम अपने क्षेत्र और अखंडता की रक्षा करते रहेंगे। सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर ने इन हमलों के बाद दक्षिण सूडान के अपने समकक्ष के साथ अप्रेल में होने वाली वार्ता निलंबित कर दी, जिसके कारण संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून को दोनों देशों से शांति की अपील करनी पड़ी। उधर दक्षिण सूडान की सेना के एक प्रवक्ता फिलिप एगीर ने बताया कि लड़ाई आज भी जारी रही। खारतूम की ओर से कहा गया है कि ये हमले सूडान के क्षेत्र पर दक्षिणी सूडान के सैनिकों की कार्रवाई के जवाब में किए गए।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:48 PM
2 जी प्रकरण: कनिमोझी की याचिका पर सीबीआई को नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में निचली अदालत द्वारा तय किए गए विभिन्न आपराधिक एवं भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करने के द्रमुक सांसद कनिमोझी के अनुरोध पर मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति एम. एल. मेहता ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 मई तय की। कनिमोझी ने अपने अनुरोध में दावा किया है कि उन्हें गलत तरीके से इस मामले में फंसाया गया है और दलील दी कि इस आरोप को सही ठहराने के लिए कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने रिश्वत ली। तिहाड़ जेल में छह माह बिताने के बाद जमानत पर रिहा होने वाली 44 वर्षीय द्रमुक नेता ने वे सभी कार्यवाही खारिज करने भी मांग की थी जो आरोप तय करने के बाद शुरू हुई थी। उन्होंने उनके खिलाफ आरोप तय करने को निचली अदालत के आदेश को यह दलील देते हुए चुनौती दी थी कि यह साजिश सम्बंधी कानून के गलत समझ पर आधारित है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने पिछले 22 जुलाई को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, कनिमोझी और 15 अन्य के खिलाफ आरोप तय किए थे। सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप तय किए गए हैं। आरोपियों को छह माह से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। कनिमोझी के खिलाफ आरोप तय करने सम्बंधी आदेश में कहा गया है कि वह कलेगनर टीवी के संचालन के मुख्य दिमाग है और वह द्रमुक के इस टीवी के हितों की पूर्ति के लिए राजा के सतत संपर्क में थी। स्वान टेलीकॉम को यूएएस लाइसेंस मिलने के बदले इस टीवी को 200 करोड़ रुपए रिश्वत के रूप में मिला था। कनिमोझी ने दावा किया कि वह अक्टूबर, 2007 और जनवरी, 2008 के बीच के घटनाक्रम से वाकिफ नहीं है और कहा कि इन बातों की जानकारी नहीं होने की स्थिति में यह सोचना भी असंभव है कि कैसे याचिकाकर्ता साजिश का हिस्सा होने पर सहमत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कोई आरोप नहीं है कि कथित रिश्वत राशि उन तक पहुंची या किसी भी तरह वह लाभान्वित हुईं।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:49 PM
राजोआना को फांसी पर लटकाओ : अदालत
अदालत ने कारागार अधीक्षक को जारी किया नोटिस

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में दोषी ठहराए गए बलवंत सिंह राजोआना को फांसी पर लटकाए जाने की सजा को स्थगित किए जाने को लेकर दायर याचिका को यहां की एक सत्र अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दिया। अदालत ने आदेश दिया कि कार्यक्रम के मुताबिक ही राजोआना को 31 मार्च को मृत्युदंड दिया जाए। चंडीगढ़ की अदालत ने अनुपालन के लिए मृत्युदंड वारंट को भी लौटा दिया। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश शालिनी सिंह नागपाल ने अपने आदेश में कहा कि मृत्युदंड का आदेश अनुपालन के लिए लौटा दिया गया है। इससे पहले, पांच मार्च को अदालत ने राजोआना को 31 मार्च को मृत्युदंड दिए जाने का आदेश दिया था। वह बब्बर खालसा आतंकवादी है और फिलहाल पटियाला केंद्रीय कारागार में बंद है। न्यायाधीश ने पटियाला केंद्रीय कारागार के अधीक्षक एल.आर. जाखड़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 16 अप्रेल तक जवाब मांगा है। इस बीच जेल अधीक्षक की तरफ से मामले में पैरवी करने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता अनूपिन्दर सिंह ग्रेवाल ने अदालत के फैसले के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में आदेश को चुनौती देगा।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:54 PM
मनमोहन के मुस्कुराते चेहरे पर शिवसेना ने इनाम घोषित किया

नई दिल्ली। अपनी अनोखी घोषणाओं और विचित्र राजनीतिक गतिविधियों के लिए विख्यात शिवसेना ने मंगलवार को एक अभूतपूर्व इनाम घोषित किया। शिवसेना ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मुस्कुराता हुआ चेहरा दिखा दे तो उसे इनाम दिया जाएगा। शिवसेना की ओर ये व्यंग्यभरी घोषणा उसके सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान की। उन्होंने कहा कि यह बजट डॉ. मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के चेहरे जैसा है, जिन पर कभी मुस्कुराहट नहीं होती बल्कि हमेशा चिंता की लकीरें खिंची होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई हमें मनमोहन सिंह और प्रणव मुखर्जी के हंसते हुए चेहरे का चित्र दिखा दे तो हम उसे इनाम देंगे। अपने कटाक्ष को और धार देते हुए राउत ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भले ही चिंता से घिरे रहे पर वह कम से कम आम आदमी के चेहरे की मुस्कुराहट तो नहीं छीने। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आम जनता के चेहरों से हंसी नदारद करना इस सरकार की राष्टñीय नीति में शामिल हो गया है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:55 PM
पीपीपी ने जबरन धर्मांतरण की खबरों पर चिंता जताई

इस्लामाबाद। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने देश में गैर मुस्लिम महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर किए जाने की खबरों पर चिंता जाहिर करते हुए इस मुद्दे को लेकर कानूनी सुधार की मांग की है। पीपीपी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ ने उन खबरों को लेकर चिंता जताई है कि गैर मुस्लिम विशेषत: हिंदू महिलाओं का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। पार्टी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ की संयोजक नफीसा शाह ने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का रुख अल्पसंख्यकों के अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा को लेकर स्पष्ट रहा है। प्रकोष्ठ की ओर से पार्टी आलाकमान को जबरन धर्मांतरण के बारे में एक रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें इस मामले पर कानूनी सुधार की मांग की गई है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:58 PM
जापान में 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका

टोक्यो। पूर्वोत्तर जापान में मंगलवार को 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया लेकिन कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई। जापानी मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे आया। यह प्रशांत महासागर में आईवेट प्रांत में आया। इसका केंद्र समुद तल से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 01:59 PM
दिल्ली में आत्मदाह के प्रयास के लिए दलाई लामा जिम्मेदार: चीन

बीजिंग। चीन ने दिल्ली में राष्ट्रपति हू जिंताओं की यात्रा से पहले एक तिब्बती कार्यकर्ता के आत्मदाह करने के प्रयास के लिए सीधे तौर पर दलाई लामा को जिम्मेदार ठहराया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने बताया कि मैं कहना चाहता हूं कि दलाई लामा का समूह तिब्बत की आजादी से जुड़ी गतिविधियों को भड़काना चाहता है। उनसे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से जुड़े जिंताओ के भारत दौरे से ठीक पहले एक तिब्बती कार्यकर्ता के खुद को आग लगाने की घटना के बार में पूछा गया था। ली ने कहा कि एक बार फिर से साबित हो गया कि दलाई समूह इस तरह गतिविधियों की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि तिब्बत आजादी के मुद्दे पर इस तरह का व्यवहार सफल नहीं होगा और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी इसकी निंदा करेगा।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 02:00 PM
‘पूरा देश देख रहा है’
टीम अन्ना ने जारी रखी दलील, सांसदों को किया आगाह

नई दिल्ली। सांसदों के खिलाफ अपनी दलीलें जारी रखते हुए अन्ना हजारे पक्ष ने संसद सदस्यों से कहा कि क्या अच्छे सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 162 संसद सदस्यों का समर्थन करेंगे या संसद को साफ-सुथरा बनाने की मांग करेंगे। टीम अन्ना ने सांसदों को आगाह करते हुए कहा कि जनता उन्हें देख रही है। यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब संसद में जदयू अध्यक्ष शरद यादव द्वारा टीम अन्ना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के लिए दिए गए नोटिस को लिया जाना है। टीम अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि क्या अच्छे सांसद आज आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 162 संसद सदस्यों के साथ हैं या वे संसद को साफ-सुथरा बनाने की मांग करेंगे। आज पूरा देश देखेगा। टीम अन्ना की एक और सदस्य किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि क्या हमारी संसद टीम अन्ना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए इस बात का रचनात्मक-रणनीतिक दृष्टिकोण पारित कर सकती है कि संसद को क्या जिम्मेदारी निभानी चाहिए और कैसे। संसद सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर लोकसभा में कल सांसदों ने टीम अन्ना पर निशाना साधा था। इससे पहले रविवार को जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के एक दिन के अनशन के दौरान वक्ताओं ने सांसदों को आड़े हाथों लिया था। केजरीवाल ने अपने बचाव में कहा था कि मौजूदा संसद में विश्वसनीयता की गंभीर समस्या है, चूंकि वहां 162 सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। किरण बेदी ने आज लिखा कि संसद का समय बहुमूल्य है। इसका बेहतर इस्तेमाल यह प्रस्ताव पारित करने में भी किया जा सकता है कि राजनीतिक दल दागी उम्मीदवारों को टिकट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि संदिग्ध आचरण वाले किसी भी सरकारी अधिकारी को पदोन्नत नहीं किया जाता, लेकिन सांसदों के लिए ऐसा कुछ नहीं है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 02:00 PM
तुर्की के पूर्व सेना प्रमुख ने तख्तापलट के आरोपों को खारिज किया

इस्तांबुल। तुर्की के पूर्व सेना प्रमुख इलकर बासबग ने अपने खिलाफ लगाए गए आतंकवाद के आरोपों को खारिज कर दिया और सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश को लेकर अपने खिलाफ चलाए जा रहे मुकदमे में आरोपों में अपना बचाव करने से मना कर दिया। अनोतोलिया संवाद समिति ने बताया कि सेवानिवृत्त जनरल ने इस्तांबुल के बाहर सिलिवरी में एक अदालत से कहा कि मैं एक आतंकवादी संगठन का नेतृत्व करने के आरोपों से भौंचक हूं। उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा शुरू हुआ। बासबग ने अदालत में कहा कि अदालत के पास उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का अधिकार क्षेत्र नहीं हैं और वह अपना बचाव नहीं करेंगे और किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे। 68 वर्षीय पूर्व सैन्य अधिकारी ने अदालत में अपने पहले वक्तव्य में कहा कि इस तरह के अपराध के लिए सैन्य बल के प्रमुख पर आरोप लगाना और उसके खिलाफ मुकदमा चलाना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि मेरी दृष्टि से आरोप पत्र में कोई विश्वसनीयता नहीं है। बासबग के खिलाफ एक आतंकवादी समूह अर्जेनेकन नेटवर्क का नेतृत्व करने के आरोपों में मुकदमा शुरू हुआ। उस पर प्रधानमंत्री रिसेप ताइप एर्डोगन की सरकार का तख्तापलट करने की साजिश रचने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 02:01 PM
विद्रोहियों का पीछा कर रही सीरियाई सेना ने लेबनान पर धावा बोला

बेरूत। सीरिया में एक वर्ष से विद्रोहियों और सेना के बीच जारी संघर्ष की लपट ने लेबनान को भी उस समय अपनी चपेट में ले लिया जब सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए वहां धावा बोला। अबू अहमद (63) नामक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि 35 से अधिक सीरियाई सैनिकों ने इस इलाके में प्रवेश किया और वहां मौजूद रिहायशी इलाके पर हमला शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बख्तरबंद वाहनों में आए सैनिकों ने रॉकेट चालित ग्रेनेड आरपीजी के जरिए इस हमले को अंजाम दिया। इस दौरान सेना ने विद्रोहियों को काबू करने के लिए मशीनगन से भी गोलीबारी की। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब सीरिया मसले पर सं. रा. और अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान इस मुद्दे पर आम राय कायम करने के इरादे से चीन पहुंच चुके हैं। अन्नान ने इससे पहले रूस का दौरा कर दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि सीरिया में जनआंदोलन का रुख धरनों रैलियों और प्रदर्शनों से आगे बढ़कर गृहयुद्ध की शक्ल ले चुका है विद्रोहियों ने खुद को विपक्ष के समर्थन वाली फरी सीरियन आर्मी के परचम तले संगठित किया हुआ है वे सरकारी बलों का पुरजोर मुकाबला कर रहे हैं। चीन और रूस ने लीबिया में पश्चिमी सेनाओ ंके रुख से सबक लेते हुए इस मसले पर अब तक सुरक्षा परिषद से कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं होने दिया है। सीरिया पर अरब लीग के प्रस्ताव के कुछ समय पहले सुरक्षा परिषद में दम तोड़ देने के बाद अन्नान को सीरिया में जारी हिंसा के समाधान के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया गया था।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 02:02 PM
सर्वेक्षण : लेबर पार्टी के प्राथमिक मतों में गिरावट

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की अगुवाई वाली लेबर पार्टी के प्राथमिक मतों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एक ताजा चुनावी सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार लेबर पार्टी के प्राथमिक मत अब तीन फीसदी कम होकर 28 फीसदी तक आ गए हैं। ‘न्यूजपोल’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, एक पखवाड़े पहले लेबर पार्टी के प्राथमिक मतों का प्रतिशत 31 था जिसमें तीन प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि गठबंधन के प्राथमिक मत 43 से बढ़कर 47 फीसदी हो गए हैं। अक्टूबर 2011 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब लेबर पार्टी के प्राथमिक मत 30 फीसदी से कम हुए हों। बीते सिंतबर में पार्टी का प्राथमिक मत प्रतिशत 26 रहा था। हालांकि, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में द्वितीय परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहीं प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने सर्वेक्षण के नतीजों को खारिज कर दिया। शनिवार को क्वींसलैंड में हुए चुनाव में लेबर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में उसे महज 26.9 फीसदी मत मिले जबकि 43 सीटें गंवानी पड़ी। ‘एलएनपी’ ने प्रांत की सत्ता पर कब्जा जमाने मेंं कामयाबी हासिल की। एबीसी की रिपोर्ट में गिलार्ड के हवाले से कहा गया कि मैं हर सुबह जागकर चुनाव की चिंता करूं या फिर हर सुबह जागकर देश के भविष्य की चिंता करूं। मैं तो दूसरा विकल्प चुनना पसंद करूंगी। उन्होंने कहा कि क्वींसलैंड में करारी हार के बाद एएलपी को उसके रुख में बदलाव लाना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लेबर पार्टी के लिए काफी मुश्किल और काफी करारी हार है और इसका मतलब है कि क्वींसलैंड में लेबर पार्टी के तौर पर हमें सुनने की जरूरत है, लेकिन मेरा काम सुनने के साथ-साथ अगुवाई करने का भी है और यही मैं प्रधानमंत्री के तौर पर करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि वह संघीय सरकार की नीतियों को अमली जामा पहनाने का काम जारी रखेंगी।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 02:02 PM
आस्ट्रेलियाई सीनेट का चुनाव लड़ेंगे असांजे

सिडनी। विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने आस्ट्रेलियाई सीनेट में जगह पाने में सफल होने की सूरत में ‘स्वतंत्रता का समर्थक’ बनने और सरकार में अधिक पारदर्शिता लाने का अभियान चलाने का प्रण किया। गौरतलब है कि बलात्कार के आरोप मामले में असांजे के स्वीडन प्रत्यर्पण पर एक ब्रितानी अदालत का फैसला आना बाकी है और वह अभी जमानत पर रिहा हैं। उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ को दिए साक्षात्कार में इस महीने आस्ट्रेलिया के उच्च सदन के लिए चुनाव लड़ने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र मीडिया के प्रखर समर्थक हैं। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड विकीलीक्स की ओर से अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को जारी किए जाने को निहायत गैरजिम्मदाराना बता चुकी हैं। असांजे ने इस साक्षात्कार में यह भी कहा कि इस तरह का अभियान शुरू करने के उनके फैसले का एक कारण गिलार्ड का बयान भी है। विकीलीक्स की ओर से यह भी कहा गया है कि वह वर्ष 2013 के चुनाव में गिलार्ड के खिलाफ भी उम्मीदवार खड़ा करेगा।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 02:02 PM
सीरिया ने संघर्ष-विराम के लिए अन्नान का प्रस्ताव स्वीकार किया

बेरूत। संयुक्त राष्ट्र के दूत कोफी अन्नान के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीरिया ने वहां जारी हिंसक संघर्ष को खत्म करने की उनकी योजना स्वीकार कर ली है। अहमद फावजी ने बताया कि सीरियाई सरकार की ओर से अन्नान को संबोधित एक पत्र में यह प्रस्ताव स्वीकार करने की बात कही गई है। इस योजना में सीरियाई बलों की ओर से संघर्ष-विराम, घायल लोगों को निकालने और सहायता देने के लिए रोजाना दो घंटे तक संघर्ष रोकना और एक राजनीतिक हल निकालने के लिए वार्ता शामिल है।

Dark Saint Alaick
28-03-2012, 02:03 PM
पीने के शौकीनों को भा रहा है गोवा में अरक का मौसम

पणजी। माइकल अराउजो हर साल मार्च के महीने में ज्यादा ही व्यस्त हो जाते हैं क्योंकि इस दौरान उनके बार और रेस्त्रां में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। गोवा में मार्च के महीने में हर साल अरक का मौसम होता है। काजू को उबालने के तुरंत बाद निकले पेय पदार्थ को अरक कहते हैं। अराउजो इस महीने अपने बार में शराब पीने के शौकीन लोगों को सीधे खेतों से लाए काजू से बना यह अरक (शराब) परोसते हैं। अराउजो ने कहा कि यह अरक का समय है। मुझे कनाकोना से शुद्ध अरक मिल जाता है। मैं विक्रेताओं से इसे लेने में विश्वास नहीं करता। मैं इसे सीधे काजू के बगानों से लेता हूं। इस शराब के एक क्वार्टर की कीमत 35 रुपए है। अराउजो के बार में केवल पांच टेबल ही हैं और लोगों की भीड़ ज्यादा होती है। इसलिए लोग बार के बाहर पेड़ की छांव में अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। पब के सभी टेबलों पर लोग अरक ही मंगवाते हैं। इस मौसम में बीयर और व्हिस्की जैसी दूसरी शराब की मांग कम हो जाती है। 56 वर्षीय अराउजो ने कहा कि मेरे पब और रेस्त्रां की खास पहचान यहां परोसी जाने वाली मछली और अरक है। बोटानिकल सोसाइटी आॅफ गोवा (बीएसजी) के सचिव मिंग्वल बै्रगेंजा ने कहा कि अरक पेय में 12 से 14 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा होती है। अरक पेय के दो भाग और उबले हुए काजू के जूस के एक भाग को दोबारा साथ मिलाकर और आस्वन (बू्रइंग) कर प्रसिद्ध ‘फेनी’ बनाई जाती है। बीएसजी यहां आने वाले पर्यटकों में अरक का प्रचार करती है और स्थानीय लोगों को इस व्यवसाय के लिए बढ़ावा देती है। सत्तारी, बिचोलिम, कनाकोना, क्वेपेम, तिसवाड़ी और सांग्वेम के इलाकों में अरक का आस्वन किया जाता है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:34 AM
पूर्ण स्वच्छता हासिल करने में लगेंगे दस साल : रमेश
सरकार बढ़ाएगी शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि

नई दिल्ली। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि देश में पूर्ण स्वच्छता हासिल करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पंचायतें बनाने में करीब दस साल का समय लगेगा। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने बताया कि निर्मल ग्राम पंचायत में शौचालय की व्यवस्था होती है और लोगों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ता। किसी भी ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत बनने में करीब एक साल का समय लगता है और नवीनतम जनगणना के आबादी आंकड़ों के अनुसार, देश में 2.60 लाख ग्राम पंचायतें हैं और इन्हें निर्मल ग्राम पंचायतें बनने में करीब दस साल लगेंगे। अभी तक इनमें से केवल 28,000 ने ही पूर्व सफाई का लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के अनुसार, देश में स्वच्छता कवरेज 68 फीसदी है, जबकि जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, स्वच्छता कवरेज 33 फीसदी है। इन दोनों आंकड़ों में अंतर है। हम जनगणना के आंकड़ों पर भरोसा करना चाहेंगे। बहरहाल, पूर्ण स्वच्छता के लिए हमें लंबा सफर तय करना होगा।
सिक्किम बना पहला निर्मल राज्य
रमेश ने कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत को अगले दस साल में ऐसा बनाना है जहां लोगों को खुले में शौच के लिए न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सिक्किम पूर्ण स्वच्छता हासिल कर पहला निर्मल राज्य बन चुका है और जल्द ही हिमाचल प्रदेश भी इस श्रेणी में आ जाएगा। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने बताया कि अगले साल से शौचालयों के निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ा कर 7000 रुपए या 7500 रुपए कर दी जाएगी। वर्तमान में केंद्र सरकार शौचालय के निर्माण के लिए 2,200 रुपए की सहायता देती है और राज्य सरकार 1,000 रुपए मुहैया कराती है। खुले में शौच की आदत समाप्त करने और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार पूर्ण स्वच्छता अभियान चला रही है। वर्तमान में यह अभियान 607 ग्रामीण जिलों में चलाया जा रहा है जहां स्वच्छता सम्बंधी सुविधाएं नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:35 AM
वर्षों पहले मर्डोक ने थैचर से की थी गुप्त मुलाकात

लंदन। मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने 1980 के दशक में उस वक्त ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर से गुप्त मुलाकात की थी, जब वह समाचार पत्र ‘द टाइम्स’ को खरीदने के लिए बोली लगा रहे थे। कैंब्रिज विश्वविद्यालय की ओर से जारी कुछ दस्तावेजों में कहा गया है कि दोनों ने चार जनवरी, 1981 को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी। यह नया खुलासा वाकई चौंकाने वाला है क्योंकि द टाइम्स के पदाधिकारी हमेशा यह कहते रहे हैं कि थैचर और मर्डोक के बीच 1980 के दशक में सीधा संपर्क नहीं था। सार्वजनिक हुए नए दस्तावेजों के मुताबिक उस गुप्त मुलाकात में मर्डोक ने प्रधानमंत्री थैचर को बताया कि वह द टाइम्स खरीदने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने अपने आगे की योजनाओं का भी उल्लेख किया था। थैचर के निजी कामकाज से जुड़ी 35 हजार से अधिक कागजात कैंब्रिज विश्वविद्यालय के ‘चर्चिल आर्काइव्स सेंटर’ में सार्वजनिक किया गया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:35 AM
समलैंगिक सम्बंधों के खिलाफ चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिक सम्बंधों के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी और न्यायमूर्ति एस. जे. मुखोपाध्याय की पीठ समलैंगिक विरोधी संगठनों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। संगठनों ने वयस्कों में आपसी सहमति से समलैंगिक सम्बंधों को जायज करार देने के 2009 के उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ याचिकाएं दाखिल की थीं। पीठ ने 15 फरवरी से मामले में प्रतिदिन सुनवाई का सिलसिला शुरू किया। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने केंद्र के लचर रवैए पर उसे फटकार लगाई थी और इस बात पर भी चिंता जताई थी कि संसद ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं करती और न्यायपालिका को जिम्मेदार ठहराती है। समलैंगिक सम्बंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने के मामले में केंद्र ने अदालत में कहा था कि देश में समलैंगिक विरोधी कानून ब्रिटिश उपनिवेशवाद का नतीजा है और भारतीय समाज समलैंगिकता के प्रति अधिक सहिष्णु है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:36 AM
टीम अन्ना के सदस्य बनना चाहते हैं ‘सत्ता के दलाल’ : दिग्विजय

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों पर आरोप लगाया है कि प्रजातंत्र में विश्वास रखे बिना वे ‘सत्ता के दलाल’ बनने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा कि कई बार मुझे लगता है कि टीम अन्ना के सदस्यों की प्रजातंत्र और प्रजातांत्रिक संस्थाओं में कोई आस्था नहीं है और वे चुनाव का सामना किए बिना ‘सत्ता के दलाल’ बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना के अधिकांश सदस्यों के पास कुछ भी कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इसी कारण से यह सदस्य आए दिन संसद और सांसदों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि टीम अन्ना के एक सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरी करते वक्त सारे नियमों का खुला उल्लंघन किया। इसी तरह किरण बेदी ने हवाई यात्रा में रिआयती टिकट का उपयोग किया था और उस वक्त उनको किसी नैतिकता का ख्याल नहीं आया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा का भी अन्ना से उस दिन मोहभंग हो गया, जिस दिन उन्होंने आरएसएस का समर्थन लेने से इन्कार कर दिया। दिग्विजय ने आरोप लगाया कि मेरी नजर में भाजपा के कम से कम तीन चेहरे हैं। भाजपा सत्ता में होती है तो उसका एक चेहरा होता है, जब वह विपक्ष में होती है तो उसका दूसरा चेहरा होता है, लेकिन हकीकत में वह एक शुद्ध व्यावयायिक राजनीतिक पार्टी है। आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह की हत्या के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह ‘चरमरा’ गई है और भाजपा हालत सुधारने के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान बार-बार ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ के बारे में बात करते हैं, लेकिन प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। सिंह ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब कुपोषण पूरी तरह से नियंत्रण में था, लेकिन इस वक्त ऐसा नहीं है, क्योंकि लाडली लक्ष्मी योजना पूरी तरह से विफल हो गई है। थल सेना अध्यक्ष बी. के. सिंह द्वारा 14 करोड़ रुपए की घूस देने की पेशकश के आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें उस आदमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए थी। इस मामले में सीबीआई की जांच के आदेश हो गए हैं। जब उनसे कहा गया कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र लगाए जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि दूसरे बड़े नेताओं के चित्रों साथ उनके चित्र लगाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:37 AM
मेरी हंसी न उड़ाएं, कल आपकी बारी भी आ सकती है- एनोस एक्का

रांची। झारखंड विधानसभा की कार्यवाही में न्यायिक हिरासत से भाग लेने पहुंचे निर्दलीय विधायक एनोस एक्का ने कुछ साथी विधायकों के हंसी उड़ाने के रुख पर दुखी होकर कहा कि ‘आप मेरी हंसी न उड़ाएं, कल आपकी बारी भी आ सकती है।’ झारखंड विधानसभा में उस समय पूर्व मंत्री और विधायक एनोस एक्का भावुक हो गए जब उनके जेल के भीतर कैदियों की स्थिति का मामला ध्यानाकर्षण में उठाने पर कुछ विधायकों ने हंस दिया। दुखी एक्का का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कहा कि आप लोग मेरी स्थिति पर हंसे नहीं, मेरी हंसी न उड़ाएं, कल आपकी बारी भी आ सकती है। एक्का ने कहा कि अधिकारियों और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, जबकि मेरे जैसे हरिजन और आदिवासियों को जेल से विधानसभा अपराधियों की तरह लाया जाता है। उन्होंने दावा किया कि अखबारों में छपी खबरों के आधार पर उन्हें जेल भेज दिया गया। विधानसभा सदस्यों से अपनी स्थिति पर दया का भाव रखने का अनुरोध करते हुए एक्का ने कहा कि आखिर उनकी स्थिति पर सदन में कभी किसी ने चर्चा क्यों नहीं की। एक्का ने कहा कि मै तीन वर्षों से जेल में बंद हूं और कैदियों की स्थिति से वाकिफ हूं। उनके बारे में बहुत कुछ जानता हूं जो आप सुन नहीं सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन कैदियों से जेल में श्रम कराया जाता है उनका मानदेय बढ़ाया जाए। एक्का 2005 से 2009 तक राज्य के मंत्री थे और नवम्बर 2009 में वह भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे और तब से वह जेल में बंद हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:38 AM
क्यूबावासियों की अपेक्षाओं के पूरे होने की कामना लेकर आया हूं :पोप

सेंटिआगो। कम्युनिस्ट शासित देश क्यूबा की पहली बार यात्रा पर आए पोप बेनेडिक्ट 16वें ने कहा है कि वह यह कामना लेकर आए हैं कि सभी क्यूबावासियों की वैध इच्छाएं और अपेक्षाएं पूरी हों। दक्षिण पूर्वी सेंटीयागो की यात्रा पर आए पोप ने कहा कि मैं क्यूबा के लोगों की सेवा का भाव लेकर आया हूं। साथ ही मैं अपने बहनों और भाइयों के लिए इस संदेश की पुष्टि करने आया हूं कि वे अपनी आस्था बनाए रखें और उसे मजबूत करें। उन्होंने कहा कि मैं अपने हृदय में यह कामना लेकर आया हूं कि क्यूबावासी ,चाहे कहीं भी हों, उन सभी की कानूनी इच्छाएं और आकांक्षाएं पूरी हों। पोप ने कैदियों और उनके परिवारों तथा जरूरतमंद गरीबों की आशाओं और जरूरतों का विशेष रूप से उल्लेख किया। क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो और चर्च के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 84 वर्षीय पोप का सेंटियागो हवाई अड्डे पर स्वागत किया। वह मैक्सिको की यात्रा के बाद क्यूबा के इस दूसरे सबसे बड़े शहर पहुंचे हैं। पोप ने कहा कि विश्व का एक बड़ा हिस्सा जिस समय आर्थिक संकट झेल रहा है ऐसे में लोग यह नहीं सोच पा रहे हैं कि वे इसके साथ ही कितने बड़े आध्यात्मिक और नैतिक संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसा संकट जिसके कारण पूरी मानवता नैतिक मूल्यों के हृास और कुछ शक्तियों के निजी स्वार्थ और इच्छाओं के समक्ष असहाय अनुभव कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में ज्यादा समय तक नहीं रहा जा सकता जिसमें ऐसे पीड़ा देने वाले हालात पैदा हो रहे हैं। अस्सी वर्षीय कास्त्रो ने कहा कि क्यूबा का सभी धार्मिक संस्थानों से अच्छा सम्बंध है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:38 AM
रिश्वत के मामले में भारतीय छात्र को जेल

मेलबर्न। एक भारतीय छात्र को एक रिश्वत घोटाला मामले में संलिप्तता के लिए 14 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। छात्र पर आरोप है कि आस्ट्रेलिया का स्थाई निवास प्रमाणपत्र तथा वीजा पाने के लिए जरूरी अंग्रेजी की परीक्षा को पास करने के लिए आवश्यक अंक प्राप्त करवाने में उसने कई लोगों की रिश्वत लेकर मदद की। पर्थ की स्थानीय अदालत ने सोमवार को राजेश कुमार को सजा सुनाई। उस पर नवंबर 2009 से जून 2010 के बीच 10 मामलों में रिश्वत देने के आरोप में मामला चला था। अदालत ने पाया कि कुमार घोटाले में मध्यस्थ की भूमिका में था और उसने व्यक्तिगत तौर पर 32,000 डॉलर से 44,000 डॉलर प्राप्त किए। इतना ही नहीं कुमार ने अपने लिए भी इंटरनेशनल इंग्लिश टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) के परिणाम पक्ष में करवाने के लिए रिश्वत दी थी। यह राशि पर्थ स्थित कुर्टिन विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी कोक केथ लो को दी गई। रिश्वत के मामले में नौ अन्य को भी दोषी ठहराया गया है। आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार देश के भ्रष्टाचार तथा अपराध आयोग ने कुल 73 अपराधों के लिए 12 लोगों पर आरोप लगाया था। कुमार ने अन्य भारतीय नागरिक प्रीतीश शाह के जरिए भुगतान करवाया था। शाह स्थानीय सर्विस स्टेशन पर काम करता है। शाह ने पैस अब्दुल कादेर नाम के व्यक्ति को दिया जो लो के साथ रहता था। यह पैसा कुमार के लिए आईईएलटीएस परिणाम पक्ष में करवाने के लिए दिया गया था ताकि वह कामकाजी वीजा हासिल कर सके। उसके बाद कुमार ने अन्य छात्रों के लिए भी रिश्वत दी। वह हर मामले में 6,000 डॉलर लेता था। लो पहले से जेल में है। रिश्वत के 15 मामलों को लेकर उसे दो साल की सजा हुई है। कादेर को 18 महीने तथा शाह को एक साल की जेल हुई है। आस्ट्रेलियाई आव्रजन कानून के तहत स्थाई निवाय, कामकाजी या छात्र वीजा हासिल करने के लिए आईएलटीएस के तहत अंग्रेजी के चार विषयों को न्यूनतम 7.0 अंक से पास करने की जरूरत होती है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:39 AM
मनमोहन-गिलानी ने संवाद प्रक्रिया को तेज करने की इच्छा जताई

सोल। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी ने यहां परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में दूसरी बार मंगलवार को अनौपचारिक तौर पर बातचीत में द्विपक्षीय संवाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए इसे तेज करने की अपनी इच्छा जताई। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि सिंह और गिलानी ने सोल में एक ‘अनौपचारिक बैठक’ की। उसने कहा कि दोनों नेताओं ने संवाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए इसे तेज करने की अपनी इच्छा जताई। सिंह और गिलानी ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में हो रही इस बैठक में शामिल विश्व के शीर्ष नेताओं के फोटो खींचे जाने के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन किया। बाद में सिंह को चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं के साथ बातचीत करते देखा गया जो इस सप्ताह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) की शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली आने वाले हैं। बीती रात प्रधानमंत्री और उनके पाकिस्तानी समकक्ष गिलानी शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सभी अतिथियों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में एक-दूसरे से मिले और स्वागत किया। भारतीय सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गिलानी का अभिवादन किया। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सोमवार को सम्मेलन के दौरान सिंह से मुलाकात की और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। ओबामा ने सिंह से कहा कि प्रधानमंत्री जी आपको यहां देखकर बहुत खुशी हुई।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:40 AM
भारत ने किया परमाणु क्लबों की सदस्यता के लिए दावा

सोल। भारत ने परमाणु क्लबों का सदस्य बनाए जाने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि इससे उसके परमाणु कार्यक्रम में उच्च अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन सुनिश्चित होगा तथा उसकी निर्यात नियंत्रण प्रणाली को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दूसरे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत कभी भी संवेदनशील प्रौद्योगिकी के प्रसार का स्रोत नहीं रहा है तथा हम उच्च अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपनी निर्यात नियंत्रण प्रणाली को और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) तथा मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) के दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है। सिंह ने कहा कि अपने जैसे अन्य देशों की तरह भारत भी वैश्विक अप्रसार लक्ष्यों को बढ़ावा देने की क्षमता तथा इच्छा रखता है और इसके लिए हमारा मानना है कि अगला तार्किक कदम चार निर्यात नियंत्रित व्यवस्थाओं में भारत की सदस्यता है। भारत एनएसजी, एमटीसीआर, वासेनार एरेंजमेंट तथा आस्ट्रेलियाई ग्रुप की सदस्यता हासिल करने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि विश्व को परमाणु हथियार से मुक्त बनाने के लिए परमाणु हथियार रखने वाले सभी देशों को बहुपक्षीय ढांचे में शामिल करना जरूरी है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि इसमें सुरक्षा सिद्धांतों के तहत परमाणु हथियारों के महत्व को कम कर तथा परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल पर वैश्विक नियंत्रण बढ़ाकर परमाणु खतरों को कम करने के उपाय शामिल किए जाने चाहिए। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के परमाणु सुरक्षा कोष में वर्ष 2012-13 के लिए 10 लाख डॉलर के योगदान की भी घोषणा की। सिंह ने कहा कि भारत विकासशील देशों को तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रहा है जिसमें कैंसर के इलाज के लिए स्वेदश में विकसित कोबाल्ट टेली-थिरैपी मशीन्स-भाभाट्रोन्स शामिल हैं। टेली-थिरैपी मशीन्स 2008 में वियतनाम को दान स्वरूप दी गई थी और इसकी आपूर्ति के लिए श्रीलंका तथा नामीबिया के साथ समझैता किया गया है। यह कैंसर के सस्ते इलाज की दिशा में कदम है। प्रधानमंत्री ने परमाणु प्रतिष्ठानों तथा विखंडनीय सामग्री को सुरक्षित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में राष्ट्रीय प्रगति रिपोर्ट भी जारी की। भारत के परमाणु कार्यक्रम पर सिंह ने कहा कि परमाणु प्रतिष्ठानों में परमाणु सुरक्षा उपायों की व्यापक समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी सुरक्षा तथा उसकी जांच में मदद के लिए आईएईए के परिचालन सुरक्षा समीक्षा दल को आमंत्रित किया है। सिंह ने कहा कि पारदर्शिता तथा लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए परमाणु सुरक्षा मूल्यांकन को सार्वजनिक किया गया है। साथ ही भारत सांविधिक, स्वतंत्र तथा स्वायत्त परमाणु सुरक्षा नियामकीय प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि हम परमाणु हादसों से निपटने के लिए आपात तैयारियों को मजबूत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विस्तारित परमाणु कार्यक्रम में परमाणु सुरक्षा के उच्च मानकों का अनुपालन करने को प्रतिबद्ध है। खासकर फुकुशिमा हादसे के बाद परमाणु ऊर्जा में लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए विस्तार कार्यक्रम के साथ उच्च मानकों का पालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि ‘ग्लोबल सेंटर फार न्यूक्लीयर एनर्जी पार्टनरशिप’ के मामले में अच्छी प्रगति हुई है और केंद्र के लिए भौतिक बुनियादी ढांचा स्थापित किया जा रहा है। इस केंद्र की घोषणा भारत ने 2010 में वाशिंगटन शिखर सम्मेलन के दौरान की थी। सिंह ने कहा कि हमने पाठ्यक्रम शुरू किया है। भविष्य में इस प्रकार के पाठ्यक्रम ज्यादा होंगे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल सेंटर के मामले में सहयोग के लिए अमेरिका, रूस, फ्रांस तथा आईएईए के साथ समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत परमाणु आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक पहल तथा वैश्विक सहयोग समेत परमाणु सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों पर आईएईए के 2013 में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय समन्वय सम्मेलन में भाग लेगा। सिंह ने कहा कि परमाणु आतंकवाद चुनौती बना रहेगा क्योंकि अपने खतरनाक मंसूबों को पूरा करने के लिए आतंकवादी परमाणु सामग्री तथा प्रौद्योगिकी तक पहुंच की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस चुनौती से पूरी तरह वाकिफ और सतर्क है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों तक परमाणु हथियारों की पहुंच रोकने के उपायों से संबद्ध प्रस्तावों को 2002 में स्वीकार कर लिया गया। भारत शुरू से इन प्रस्तावों का पैरोकार रहा है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:41 AM
अनजान रेडियोधर्मी स्रोत तलाशने में भारत की ओर से मदद का प्रस्ताव

सोल। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा एजेंसी (आईएईए) के जरिए मदद का प्रस्ताव देते हुए भारत ने कहा कि वह उन देशों में अनजान रेडियोधर्मी स्रोतों की तलाश और बरामदगी में मदद दे सकता है जो उनसे प्रभावी तरीके से निपटने में सक्षम नहीं है। द्वितीय परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से पेश राष्ट्रीय प्रगति रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने आईएईए के जरिए उन देशों को अनजान रेडियोधर्मी स्रोत तलाशने और उनकी बरामदगी में मदद देने का प्रस्ताव दिया जो उनसे निपटने में सक्षम नहीं हैं और जिन्होंने ऐसी मदद मांगी है। रिपोर्ट में असैन्य उच्च-संवर्धित यूरेनियम के कम से कम इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया। मुम्बई स्थित भाभा परमाणु शोध केंद्र के भीतर स्थापित ‘अप्सरा रिएक्टर’ में ईंधन का आधार असैन्य उच्च-संवर्धित यूरेनियम ही है। शिखर सम्मेलन में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार अप्सरा रिएक्टर में संवर्धित यूरेनियम आधारित ईंधन दिसंबर 2010 मेंं डाला गया था। अप्सरा देश में ही बने उस ईंधन का इस्तेमाल करेगी जो उच्च-संवर्धित यूरेनियम नहीं है। बहरहाल, रिपोर्ट में स्वास्थ्य देखभाल, उद्योग, खाद्य एवं कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए समस्थानिकों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की मांग का भी जिक्र किया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत का त्रिस्तरीय परमाणु कार्यक्रम बंद परमाणु ईंधन चक्र और ‘फिर से इस्तेमाल के लिए फिर से प्रसंस्करण’ के सिद्धांत पर आधारित है और इसमें सभी चरणों में परमाणु सामग्री पर नियंत्रण की स्थापना सुनिश्चित करना भी शामिल है। परमाणु सामग्री की सुरक्षा के लिए भारत की ओर से किए गए उपायों की भी रिपोर्ट में चर्चा की गई है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कानूनी समझौतों पर दस्तखत, आईएईए, संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य तंत्र को समर्थन देना भी शामिल है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:41 AM
दक्षिणी सूडान ने लगाया खारतूम पर हमले का आरोप
तेल क्षेत्र पर किया कब्जा

जूबा। सूडानी विमानों और जमीनी सेना ने दक्षिणी सूडान के तेल बहुल सीमावर्ती क्षेत्रों में कई जगह हमला किया, लेकिन भीषण लड़ाई के बाद हमलावरों को पीछे हटना पड़ा। दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने सूडान के यूनिटी स्टेट के क्षेत्रों में बमबारी की। जुबा में सत्तारूढ़ दल की बैठक में उन्होंने कहा कि बमबारी के बाद सूडान सशस्त्र बलों ने हमारी सेना पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह हम पर थोपा गया युद्ध है। कीर ने कहा कि उनकी सेना ने जवाबी कार्रवाई की और हीग्लिंग के प्रमुख उत्तरी तेल क्षेत्र को कब्जे में ले लिया। बहरहाल सूडानी सेना के प्रवक्ता स्वारमी खालिद साद ने कहा कि उनके ओर दक्षिणी सूडान के बलों के बीच विवादित सीमा के पास ‘हल्की झड़प’ हुई।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:42 AM
वेश्यावृत्ति गिरोह से जुड़ा आईएमएफ के पूर्व प्रमुख स्ट्रॉस कान का नाम

लिली। आईएमएएफ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर एक गिरोह से सम्बंध होने का आरोप लगाया गया है जो उच्च वर्ग के लोगों के लिए वेश्याएं मुहैया कराता था। अभियोजकों ने कहा कि 62 वर्षीय सोशलिस्ट वित्त मंत्री और किसी समय राष्ट्रपति पद के पंसदीदा स्ट्रॉस कान को 1,35,000 डॉलर की जमानत पर छोड़ा गया। फ्रांसीसी शहर लिली के जांच मजिस्ट्रेट ने उम्मीद से दो दिन पहले स्ट्रॉसकान को बुलाया और उन पर वह आरोप लगाया जिसका दोषी पाए जाने पर उन्हें 20 साल जेल की सजा हो सकती है। स्ट्रॉस कॉन के एक वकील रिचर्ड माल्का ने कहा कि उन्होंने दृढ़ता से कहा कि वह इस मामले में दोषी नहीं है और उन्हें कभी इस बात का आभास नहीं हुआ कि वे जिन महिलाओं से मिले वे वेश्या हो सकती हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि डोमिनिक स्ट्रॉस कान को न्यायिक नियंत्रण में रखा गया है और उन्हें प्रकिया के बारे में बचाव पक्ष, गवाहों तथा प्रेस आदि से संपर्क से मना किया गया है। स्ट्रॉस कान का नाम उस समय सामने आया जब पुलिस लिली और पेरिस के कुछ आलीशान होटलों में बेल्जियम सीमा से वेश्याओं को लाने सम्बंधी मामले की जांच का काम कर रही थी। स्ट्रॉस कान ने माना कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख रहते हुए उन्होंने इस तरह की कुछ पार्टियों में भाग लिया जिनमें से एक में उनका मनोरंजन करने के लिए महिलाएं वाशिंगटन आई थीं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:42 AM
सीरियाई विद्रोहियों पर बच्चों को सेना में भर्ती करने का आरोप

संयुक्त राष्ट्र। सीरिया में विद्रोहियों पर राष्ट्रपति बशर अल असद के सैनिकों के खिलाफ अपनी लड़ाई में बच्चों को सेना में भर्ती करने का आरोप लगाया गया है। संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि राधिका कुमारास्वामी ने कहा कि हमलोगों को फ्री सीरियाई आर्मी में बच्चों को सैनिक के रूप में भर्ती किए जाने के आरोप की रिपोर्ट मिली है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि हम लोग इसकी जांच नहीं कर पाए हैं। उल्लेखनीय है कि सेना में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल किए जाने पर प्रतिबंध है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार राष्ट्रपति के खिलाफ संघर्ष की शुरुआत होने के बाद से लेकर अब तक देश में कुल 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:43 AM
परमाणु आतंकवाद अब भी बड़ा खतरा: प्रधानमंत्री

सोल। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेतावनी दी है कि परमाणु आतंकवाद तब तक बड़ा खतरा बना रहेगा जब तक आतंकवादी परमाणु सामग्री और प्रौद्योगिकी तक अपनी पहुंच बनाने की ताक में रहेंगे। सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि परमाणु सुरक्षा की सबसे बेहतर गारंटी यही हो सकती है कि दुनिया ऐसे हथियारों से मुक्त हो। द्वितीय परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस खतरे के प्रति बेहद सतर्क है। उन्होंने कहा कि जनसंहार के हथियारों तक आतंकवादियों को पहुंच कायम करने से महरूम रखने के लिए भारत की ओर से लाया गया प्रस्ताव साल 2002 से ही एकमत से स्वीकार कर लिया गया था। सिंह ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रस्ताव संख्या 1540 और इसकी समिति के कार्यों को अपना समर्थन दिया था। इस प्रस्ताव में सरकार से इतर तत्वों तक रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी एवं परमाणु हथियारों की पहुंच के खिलाफ कानूनी और विनियामक उपायों को अमली जामा पहनाने के प्रावधान हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि परमाणु आतंकवाद का खतरा तब तक कायम रहेगा जब तक दुर्भावनापूर्ण मकसद से परमाणु सामग्री और प्रौद्योगिकी तक पहुंच हासिल करने की ताक में बैठे दहशतगर्द मौजूद हैं। सिंह ने कहा कि परमाणु सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर गारंटी तो यही है कि दुनिया परमाणु हथियारों से मुक्त हो। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ओर से करीब 25 साल पहले लाए गए उस एक्शन-प्लान का जिक्र किया जिसमें एक तय समयसीमा के भीतर वैश्विक परमाणु निरस्त्रीकरण का प्रावधन था। दिवंगत राजीव गांधी की ओर से पेश किए गए उस एक्शन प्लान के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अब भी सबसे विस्तृत और व्यापक प्रस्ताव है जिससे इस मकसद को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परमाणु सुरक्षा पर प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कानूनी प्रावधानों में भारत एक पक्ष रहा है जिसमें भौतिक सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन और 2005 में हुआ इससे जुड़ा संशोधन शामिल है। इसके अलावा परमाणु आतंकवाद के कृत्यों को हतोत्साहित करने के लिए आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी भारत भागीदार रहा है। हम इनके सार्वभौमीकरण का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन प्रक्रिया में सक्रियता से योगदान किया है जिसमें जनवरी महीने में नई दिल्ली में शेरपा बैठक की मेजबानी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया का लक्ष्य हासिल करने के लिए विश्व को एक सहमतिपूर्ण बहुपक्षीय खाके में शामिल प्रतिबद्धताओं की जरूरत है जिसमेंं परमाणु हथियार संपन्न देश भी शामिल हों। सिंह ने कहा कि इसके लिए सुरक्षा सिद्धांतों में परमाणु हथियारों के उभार को घटाकर परमाणु खतरे में कमी लाने और परमाणु हथियार पहले इस्तेमाल किए जाने पर अवरोधकों को बढ़ा देने के उपाय भी शामिल होने चाहिए।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:43 AM
ग्रोसमैन ने करजई, शीर्ष शांति परिषद के सदस्यों से की मुलाकात

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रोसमैन ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ आगामी नाटो शिखर सम्मेलन और अफगान शांति प्रक्रिया के बारे में चर्चा की। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि उन्होंने तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में राष्ट्रपति करजई के साथ मुलाकात की और उसके बाद मंगलवार को काबुल की यात्रा की जहां उन्होंने शीर्ष शांति परिषद के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति करजई के साथ उन्होंने आगामी नाटो शिखर सम्मेलन पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने उन्हें इस बारे में भी बताया कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल की मदद देने के लिए क्या कुछ किया जा रहा है। विक्टोरिया ने बताया कि ग्रोसमैन और करजई ने अफगान शांति प्रक्रिया पर भी चर्चा की। उन्होंने शीर्ष शांति परिषद से मुलाकात की और फिर से मेल मिलाप की प्रक्रिया के बारे में चर्चा की।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:44 AM
मुझे और मेरे भाई को निशाना बना रही है मोदी सरकार

कच्छ। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए निलंबित आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा है कि गुजरात में सत्ता केवल एक व्यक्ति के हाथों में है और दावा किया कि प्रदेश सरकार उन्हें और उनके आईपीएस अधिकारी भाई को ‘निशाना’ बना रही है। शर्मा ने मोदी का नाम लिए बिना कहा कि गुजरात में सत्ता विकेंद्रित नहीं है, जो कि बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोकतंत्र की नृशंसता से हत्या कर दी गई है। नौकरशाह नपुसंक हो गए हैं और अपना विरोध दर्ज नहीं कर सकते। कच्छ में जिलाधिकारी रहने के दौरान भ्रष्टाचार के कम से कम आठ मामलों में गिरफ्तारी के बाद शर्मा फिलहाल जमानत पर हैं। सभी मामलों की जांच राज्य की सीआईडी कर रही है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:44 AM
चीन में विस्फोट, दो मरे, 26 घायल

बीजिंग। चीन के मध्य हुबेई प्रांत में एक बायोफार्मास्यूटिकल संयंत्र में विस्फोट दो लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य घायल हो गए। दमकलकर्मियों ने बताया कि हुबेई में जियांगशिया जिले के वुहान शहर में लुयुआन बायोफार्मास्यूटिकल संयंत्र में अत्यधिक दबाव के कारण एक प्रतिक्रिया केतली में विस्फोट हुआ। इसमें एक वर्कशॉप ढह गया। इस घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:44 AM
ई-बुक के रूप में बिकेंगे हैरी पॉटर के कारनामे

लंदन। पुस्तक और रूपहले पर्दे पर कामयाबी की बड़ी इबारतें लिखने वाले पात्र हैरी पॉटर के हैरतअंगेज कारनामे अब ई-बुक एवं आडियो बुक के रूप में उपलब्ध हैं। जे के रॉलिंग सात उपन्यासों के इस मुख्य पात्र से जुड़ी ई-बुक एवं आडियो बुक लेखिका की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। ये इलेक्ट्रोनिक पुस्तकें फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन संस्करणों के तौर पर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं। ई-बुक की कीमत 7.99 डॉलर और आडियो बुक की कीमत 29.99 डॉलर रखी गई है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:45 AM
ईरान से तेल खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध का फैसला जून तक करेगा अमेरिका

वाशिंगटन। भारत और चीन सहित ईरान से कच्चा तेल आयात कर रहे 12 देशों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के बारे में कोई निर्णय अमेरिका जून तक करेगा। ये देश अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरानी तेल की खरीद कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि जून के अंत तक अमेरिकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटन इन प्रतिबंधों पर निर्णय करेंगी। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की इन 12 देशों के साथ बातचीत चल रही है किन तरीकों से ये अपने खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों से बच सकते हैं। नुलैंड ने कहा कि हम इन देशों के साथ अभी भी काम कर रहे हैं। हम उनकी ईरानी कच्चे तेल पर निर्भरता कम करने के लिए हरसंभव मदद कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि इस कानून के तहत हमारे पास 180 दिन हैं। इसका मतलब है कि हमारे पास जून अंत तक समय है। कुल मिलाकर 23 देश ईरान से तेल का आयात करते हैं। हिलेरी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि इनमें से 11 देशों (यूरोपीय और जापान) को ईरानी प्रतिबंधों से छूट दी जा रही है, क्योंकि उन्होंने अपना तेल आयात उल्लेखनीय तरीके से घटा दिया है। भारत अपना 12 फीसद कच्चा तेल ईरान से आयात करता है। सऊदी अरब के बाद ईरान भारत को दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:46 AM
आकाश की आंधी से जुड़ी जानकारी जुटाएंगे नासा के रॉकेट

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जमीन की सतह से लगभग 105 किलोमीटर की ऊंचाई पर चलने वाली तेज हवा को मापने के लिए पांच रॉकेटों का प्रक्षेपण किया। नासा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एनोमलस ट्रांसपोर्ट रॉकेट एक्सपेरिमेंट (एटरेक्स) के नाम से जाने जाने वाले ये रॉकेट एक ऐसा रसायन छोड़ेंगे जिससे धरती पर मौजूद लोग आकाश की इस आंधी को ‘देख’ पाएंगे और इसकी तस्वीर भी ले पाएंगे। एजेंसी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ये हवाएं 320 से 480 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं और अंतरिक्ष के विद्युत चुंबकीय क्षेत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करा सकती हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:46 AM
एमक्यूएम नेता की हत्या के बाद कराची में हिंसा, नौ मरे

कराची। एमक्यूएम के एक नेता और उनके भाई की अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हुई राजनैतिक हिंसा में पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में कम से कम नौ लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एमक्यूएम सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) नेता मंसूर मुख्तार के पीआईबी कालोनी स्थित आवास में घुस गए और उन्हें गोली मार दी। मुख्तार के भाई की अस्पताल में मृत्यु हो गई जबकि उनकी भाभी भी घायल हैं। मुख्तार की हत्या की खबर सुनकर बड़ी संख्या में एमक्यूएम के कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर जुट गए। उनका शव वहीं ले जाया गया था। शहर में एमक्यूएम का काफी जनाधार है। मालिर, लांढी और नजीमाबाद समेत कराची के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की घटनाओं के समाचार मिले हैं। पुलिस और बचाव अधिकारियों के अनुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में नौ लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने विभिन्न इलाकों में 48 वाहनों में आग लगा दी। इससे तनाव बढ़ गया है। एमक्यूएम की ओर से शोक का आह्वान किए जाने के बाद पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में बाजार, बैंक, शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:48 AM
18वीं सदी की हड्डियों से बनी दूरबीन बरामद

वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने 18वीं सदी के हड्डियों के बने पांच उपकरण बरामद किए हैं। इसके बारे में उनका कहना है कि शायद इनका इस्तेमाल धरती या समुद्र में वस्तुओं को देखने में किया गया हो। इन दूरबीनों की लंबाई तीन से पांच इंच है। इन्हें नीदरलैंड में एम्सटर्डम से बरामद किया गया। इसको मवेशियों की हड्डियों का इस्तेमाल करके बनाया गया। उस वक्त दूरबीन विलासिता की वस्तु रही होगी और तारों को देखने की बजाय संभवत: धरती या समुद्र में वस्तुओं को देखने के लिए किया गया। उनका निर्माण उस अवधि के दौरान किया गया जब एम्सटर्डम व्यापार के लिए एक फलता-फूलता केंद्र था। एम्सटर्डम विश्वविद्यालय में एम्सटर्डम पुरातत्व केंद्र के मर्लोस रजिकेलीजखुइजेन ने ‘लाइव साइंस’ में कहा कि गाय की यह खास हड्डी वास्तव में काफी सीधी और गोल है। प्रत्येक दूरबीन में एक जोड़ा लेंस रहा होगा, जैसा गैलीलियो दूरबीन में होता है। एक उत्तल और दूसरा अवतल ताकि वस्तुओं को बड़ा करके देखा जा सके।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:51 AM
हालीवुड फिल्म में नजर आयेंगी जैकलिन फर्नांडिज

मुंबई। बालीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन और ‘बंगाली बाला’ बिपाशा बसु के हालीवुड फिल्मों में अभिनय करने के बाद अब अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिज कनाडाई- ब्रिटिश फिल्म में नजर आयेंगी। मॉडल से अभिनेत्री बनी जैकलिन को निर्माता जेम्स सिम्पसन की फिल्म ‘डिफिनिशन आफ फीयर’ में काम करने का प्रस्ताव मिला है। जैकलिन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे इसके लिये प्रस्ताव मिला है। बातचीत जारी है, अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।’’ श्रीलंका में जन्मी जैकलिन ने वर्ष 2009 में बालीवुड फिल्म ‘अलादीन’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख भी थे। इसके बाद एक अन्य फिल्म ‘जाने कहां से आयी है’ में भी वह रितेश देशमुख के साथ नजर आयी थी । दोनों ही फिल्में बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी। गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने हालीवुड फिल्म ‘पिंक पेंथर 2’ में काम किया था और बिपाशा जल्द ही फिल्म ‘सिंगुलर्टी’ में नजर आयेंगी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:52 AM
रितेश को पसंद नहीं है हास्य फिल्में देखना

मुंबई।अभिनेता रितेश देशमुख भले ही ‘मस्ती, ‘मालामाल वीकली’ और ‘हे बेबी’ जैसी हास्य फिल्मों से फिल्मी करिअर में सफलता पायी हो लेकिन वह गुदगुदाने वाली फिल्में देखना पसंद नहीं करते। रितेश ने प्रेट्र से कहा, ‘‘मैं कामेडी फिल्में नहीं देखता। अगर मैं डीवीडी खरीदने के लिये दुकान में जाता हूं और 100 डीवीडी खरीदता हूं तो उसमें से केवल एक हास्य फिल्म होगी। मैं इस प्रकार की फिल्में देखना पंसद नहीं करता।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं अपनी फिल्में नहीं देखता...जब कभी भी मैं देखता हूं कि टीवी पर मेरी फिल्म आ रही है, मैं चैनल बदल देता हूं...मैं अन्य कलाकारों की फिल्मों और उनके काम को देखना पसंद करता हूं।’’ 32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह गुदगुदाने वाली भूमिका के लिये अन्य लोगों से बातचीत करते हैं और अन्य लोगों को देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं अन्य लोगों को देखता हूं, तो कई ऐसे लोग हैं जो वास्तविक जीवन में काफी मजाकिया हैं। अगर मुझे चार लोगों का नाम लेनर हो तो मैं साजिद नाडियाडवाला, साजिद खान, फराह खान तथा करण जौहर का नाम लूंगा। वे काफी मजाकिया हैं और उनमें हास्य की अच्छी समझ है। उनके साथ बातचीत करना अच्छा रहता है।’’ रितेश एक और कामेडी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक साजिद खान हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:54 AM
कट्टरपंथी हिन्दू एवं मुस्लिमों के बीच साठगांठ : दिग्विजय

भोपाल। कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में कट्टरपंथी हिन्दुओं एवं मुस्लिमों के बीच साठगांठ का आरोप लगाते हुए इस बात की विस्तृत जांच की मांग की है कि इन्हें किसका संरक्षण मिला हुआ है। सिंह ने बुधवार को राज्य विधानसभा में कहा कि वह बहुत पहले से इस सांठगांठ के बारे में जानकारी देते आ रहे हैं। प्रदेश में कट्टरपंथी हिन्दू एवं मुस्लिम मिलकर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए वे ‘फेसबुक’ जैसी सोशल नेटवर्किग साइट तक का सहारा ले रहे हैं। इसमें भाजपा-आरएसएस से जुड़े हिन्दू-मुस्लिम वर्ग के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास इसके अनेक प्रमाण हैं। पिछले वर्ष 25 सितंबर को खण्डवा में बजरंग दल के जिला प्रमुख हिम्मत मण्डलोई के घर से पुलिस ने एक सिमी कार्यकर्ता को बम बनाने के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन मण्डलोई फरार होने में कामयाब हो गया। उनका यह भी आरोप था कि प्रदेश के इंदौर एवं जबलपुर में धीरे-धीरे कट्टरपंथी ताकतें घर बनाती जा रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:55 AM
ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों पर भारत का रूख बहुत सहयोगी : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर ‘बहुत सहयोगी’ रवैया रखने के लिए भारत की प्रशंसा की है। सांसदों के सवाल के जवाब में गेथनर ने कहा कि ईरान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को और कड़ा करने के लिए अमेरिका भारत, चीन और रूस जैसे देशों के साथ काम कर रहा है। गेथनर ने कहा कि उनके साथ बहुत नजदीकी से काम कर रहा हूं और वे (भारत इस मामले पर अमेरिका के साथ काम कर रहा है) वित्तीय मामलों में विशेषकर बहुत सहयोगी हैं। लेकिन यह केवल उनके साथ नहीं है। हम (तुर्की, रूस और भारत के साथ) दुनियाभर के देशों के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत आशावादी नहीं होना चाहूंगा। मैं समझता हूं कि वे हमारी इस बुनियादी सोच को स्वीकार करते हैं कि ईरान के परमाणु हथियार क्षमता हासिल करने से उनके हित भी प्रभावित होंगे। इसलिए वे खुद से ही इस मोर्चे पर हमसे जुड़ना चाहते हैं। गेइदनर ने कहा कि हमारी बातचीत की समझ के आधार पर कह सकता हूं कि वे हमारे साथ काम करना जारी रखेंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:56 AM
टीम अन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर गत रविवार को अन्ना हजारे के एक दिवसीय उपवास के दौरान जद-यू अध्यक्ष शरद यादव समेत अन्य सांसदों के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग किए जाने पर टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया एवं अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत जद-यू के दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रवीण प्रधान ने संसद मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कराई है। संसद मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस सिसोदिया एवं अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच करेगी। सिसोदिया ने इस विषय में पूछे जाने पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि उस समय मैंने जो कहा उसमें कुछ भी गलत था। हालांकि मैं इस शिकायत को ठीक ढंग से पढ़ने के बाद ही इस पर विस्तृत रूप से कुछ कह पाउंगा। शिकायतकर्ता प्रवीण प्रधान ने कहा कि जद-यू अध्यक्ष शरद यादव के संसदीय अभिभाषण को उद्धृत करते हुए जिस प्रकार से ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ का प्रयोग किया गया, उससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है और समाज को गलत संदेश गया है। इसलिए मनीष सिसोदिया एवं अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:56 AM
महिला ने पति की हत्या कर बाथरूम में दफनाया

मेरठ। यहां एक महिला ने अपने पति का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के बाथरूम में गड्डा खोदकर दफना दिया । पुलिस ने हमलावर पत्नी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना इंचौली के गंगानगर इलाके की यह घटना रविवार की है । लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब एक सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गड्डे में दबाया शव बरामद किया। आरोपी महिला दो बच्चों पुत्री प्रिया ( 9 ) और पुत्र तृगन (3 ) की मां है । जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक का नाम राजेन्द्र पटेल (40) है। पुलिस ने मृतक की पत्नी वर्षा पटेल (28) को मंगलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या किया जाना स्वीकार कर लिया । हालांकि पुलिस को संदेह है कि घटना में महिला के अलावा और भी कोई शामिल हो सकता है । फिलहाल, महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे आज जेल भेज दिया गया। इससे पहले आरोपी महिला ने घटना की वजह के बारे में पुलिस को जो जानकारी दी उसके अनुसार पति के अत्याचार से परेशान होकर उसने उसकी हत्या की। महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ ही नहीं बल्कि बच्चों के साथ भी मारपीट करता था।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:57 AM
भारतीय छात्र ने जीती ‘स्पेस लैब एशिया पैसिफिक’ प्रतियोगिता

वॉशिंगटन। भारतीय छात्र सचिन कुक्के ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए ‘यू ट्यूब स्पेस लैब 2012’ प्रतियोगिता में जीत हासिल की है । प्रतियोगिता में सचिन सहित दुनिया भर के छह छात्रों को जीत मिली है। अमेरिका में भारत की राजदूत निरु पमा राव से एक मुलाकात में सचिन ने नए-नए वैज्ञानिक प्रयोग करने के प्रति अपनी सोच और फिर उसे अमली जामा पहनाने के अपने अनुभव से उन्हें अवगत कराया । बेंगलूरु के बीएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र सचिन निरु पमा राव से मुलाकात के दौरान ‘यू ट्यूब’ के ब्रैंड मार्केटिंग प्रमुख ली हंटर और ‘गूगल’ में एशिया प्रशांत क्षेत्र के वरिष्ठ नीति प्रबंधक क्लाउडियो लिलिएनफील्ड के साथ थे। सचिन की उपलब्धि पर बधाई देते हुए राव ने उनसे कहा कि तेज आथर््िाक विकास में लगे देश भारत में सचिन जैसे छात्र गतिशील, उभरते भारत और इसकी युवा आबादी की उम्मीदों और संभावनाओं के प्रतीक हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:57 AM
राष्ट्रीय रक्षा परीक्षा 15 अप्रेल को

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 15 अप्रेल को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा का आयोजन करेगा। विज्ञप्ति के अनुसार 15 अप्रेल को परीक्षा का आयोजन देश के 41 केंद्रों पर किया जाएगा। इस सम्बंध में छात्रों को ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए कोई कागजी प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा। अगर ई-प्रवेश पत्र पर छात्रों का चित्र ठीक से नहीं आया हो, तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर एक पहचान पत्र के साथ दो फोटो लानी होगी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:58 AM
अमेरिकी को खुफिया ड्रोन बेस की इजाजत दे सकता है आस्ट्रेलिया

मेलबर्न। अमेरिका के साथ रक्षा सम्बंधों को मजबूत बनाने के मकसद से आस्ट्रेलिया लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले अमेरिकी ड्रोन विमानों को संसाधनों से भरपूर दक्षिण चीन सागर की निगरानी के लिए अपनी जमीन को बेस के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकता है। गौरतलब है कि चीन दक्षिण चीन सागर को अपना करार देता रहा है। ‘हेराल्ड सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि कई मामलों पर विचार किया गया है लेकिन अभी तक किसी समझौते पर दस्तखत नहीं किया गया है। गिलार्ड की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कल ही ‘दि वॉशिंगटन पोस्ट’ में कहा गया था कि पेंटागन आस्ट्रेलियाई जमीन को अपने मानवरहित वैश्विक हॉक निगरानी ड्रोन के प्रक्षेपण में इस्तेमाल करना चाहता है। अमेरिका कोकोज द्वीपसमूह में बेस स्थापित करना चाहता है जो मानवरहित और ‘ग्लोबल हॉक’ सहित हर तरह के ड्रोन निगरानी विमानों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। ‘ग्लोबल हॉक’ ड्रोन दक्षिण चीन सागर में जासूसी उड़ान भरने में सक्षम हैं। इस कदम से चीन बौखला सकता है जिसका दावा है कि दक्षिण चीन सागर उसकी संपत्ति है। हालांकि, वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताईवान ने चीन के इस दावे को खारिज किया है । इन देशों का कहना है कि यह उनकी समुद्री जलसीमा का हिस्सा है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 04:59 AM
सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल जारी, राहुल गांधी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

कानपुर। सोने चांदी और उसके आभूषणों पर केन्द्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से देशभर के ज्वैलरी व्यापारियों की तरह कानपुर के सर्राफा कारोबारियों ने भी आज 12वें दिन हड़ताल जारी रखा। उधर सर्राफा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मिलने और अपनी मांगे बताने के लिए दिल्ली गया है। सर्राफा व्यापारियों के समर्थन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के लोग, जिन्होंने 30 मार्च को प्रदेश का समस्त व्यापार बंद करने का ऐलान किया है वह भी बंद को सफल बनाने में पूरी तरह से जुड़े हुए हैं। शहर में ज्वैलरी की करीब 368 छोटी बड़ी दुकाने बंद है और करोड़ों रुपए का व्यापार ठप्प रहा। व्यापारी शहर में जगह-जगह जुलूस और धरना-प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के पुतले जला रहे है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश चन्द्र जैन ने दिल्ली से बताया कि बुधवार को सर्राफा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली आया हुआ है और वह यहां कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मिलेगा और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा। जैन ने कहा कि सर्राफा व्यापारी कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से अनुरोध करेंगे कि वह केन्द्र सरकार पर उत्पाद कर वापस बनाने के लिए दबाव बनाएं और हमें उम्मीद है कि राहुल हमारी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे। उधर शहर के सैकड़ो सर्राफा व्यापारी और उनसे जुड़े हजारों कर्मचारियों केन्द्र सरकार की इन गलत नीतियों के खिलाफ शहर के प्रमुख सर्राफा बाजारों में पिछले 12 दिनों से अपनी दुकाने बंद कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:37 AM
अमेरिकी कांग्रेस की सदस्यता की दौड़ में भारतीय-अमेरिकी चिवुकुला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15485&stc=1&d=1332981456

न्यू जर्सी (अमेरिका) न्यू जर्सी राज्य की असेंबली के डिप्टी-स्पीकर और भारतीय मूल के अमेरिकी राजनेता उपेंद्र चिवुकुला अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन में प्रतिनिधि सभा की सदस्यता हासिल करने की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। वह आगामी नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों में जीत हासिल कर अमेरिकी कांगे्रस में दाखिल होने की कोशिश में हैं। साल 2002 से ही न्यू जर्सी राज्य की असेंबली के सदस्य रहे 61 साल के चिवुकुला पिछले पांच साल से इसके डिप्टी-स्पीकर हैं। ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के नेता चिवुकुला राज्य के 17वें विधायी जिले सॉमरसेट की नुमाइंदगी करते हैं । रिपब्लिकन नेता लियोनार्ड लांस साल 2008 में प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। न्यू जर्सी के 7वें कांग्रेसनल जिले की नुमाइंदगी के लिए भी उन्हें साल 2010 में चुना गया था। आगामी छह नवंबर को होने वाले चुनाव अगले दो साल के कार्यकाल के लिए होंगे। चिवुकुला को न्यू जर्सी असेंबली मेंं निर्वाचित होने वाला पहला भारतीय-अमेरिकी होने का गौरव प्राप्त है। वह अमेरिका के किसी प्रांत की असेंबली में निर्वाचित होने वाले मात्र चौथे भारतीय-अमेरिकी हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:39 AM
सीवीसी ने सुशासन के लिए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक रणनीति का मसौदा तैयार किया

नई दिल्ली। सुशासन को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक रणनीति का मसौदा तैयार किया है। इस विषय पर विभिन्न पक्षों और लोगों से राय मांगी गई है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, पेंशन एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री वी. नारायण सामी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सुचिता एवं ईमानदारी की एक प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रस्तावित रणनीति का महत्वपूर्ण योगदान होगा। प्रस्तावित रणनीति में सरकार, राजनीतिक इकाइयों, न्यायपालिका, मीडिया, आम नागरिकों, निजी क्षेत्रों को समाज के लोगों की ओर से उठाए जाने वाले कदमों को रेखांकित किया गया है। मंत्री ने कहा कि कार चोरी और कालाधन के खिलाफ अभियान एक सतत प्रक्रिया है और आयकर विभाग ने इस सम्बंध में कई कदम उठाए हैं। बेनामी लेनदेन पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। हालांकि इस सम्बंध में बेनामी लेनदेन रोकथाम विधेयक 2011 संसद में पेश किया गया है, ताकि इस कानून को और मजबूत बनाया जा सके।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:39 AM
शीर्ष अदालत ने पूछा, भुल्लर की मेडिकल रिपोर्ट राष्ट्रपति को क्यों नहीं दी गई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र से पूछा कि कथित तौर पर मनोरोग सम्बंधी समस्या झेल रहे देवेंदर पाल सिंह भुल्लर की दया याचिका के साथ उसकी मेडिकल रिपोर्ट राष्ट्रपति को क्यों नहीं दी गई। भुल्लर को राजधानी में 1993 में एक विस्फोट की घटना को अंजाम देने के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय की पीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भुल्लर की दया याचिका के साथ राष्ट्रपति को भेजे गए अनेक दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद सरकार से यह सवाल किया। पीठ ने विदेशी सरकारों द्वारा भारत सरकार को पत्र लिखकर भुल्लर को फांसी नहीं देने की अपील किए जाने पर भी आपत्ति जताई। भुल्लर को सितंबर 1993 में रायसीना रोड पर युवक कांग्रेस के कार्यालय के बाहर विस्फोट करने के मामले में मौत की सजा सुनाई गयी थी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:40 AM
आपात सेवा को फोन लगाकर कुत्ते ने बचाई अपनी जान

लंदन। कौन कहता है कि जानवर बेवकूफ होते हैं और अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते। अब ब्रिटेन के इस कुत्ते को ही ले लीजिए जिसने आपात सेवा को फोन लगाकर अपनी जान बचाई । ‘द सन’ की खबर में बताया गया कि वेस्ट यॉर्कशार में बसेट हाउंड नस्ल का जॉर्ज नाम का कुत्ता फोन के तार में इस कदर उलझ गया कि उसका दम घुटने लगा। दो साल का यह पिल्ला किसी तरह 999 दबाकर आपात सेवा को फोन लगाने में सफल रहा। फोन पर गहरी सांसों की आवाज से चौकन्ने आपात सेवा अधिकारियों ने उस घर के पते पर पुलिस भेजा। उन्हें लगा कि कोई निढ़ाल हो गया है या हमला किया गया है। घटना के वक्त जॉर्ज के मालिक स्टीव ब्राउन और उनकी बेटी लाइदिया घर पर नहीं थे। पुलिस उनके घर के दरवाजे को तोड़ने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच एक पड़ोसी ने पुलिस को घर की चाबी लाकर दी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:40 AM
सीएसटी क्षतिपूर्ति पर नए सिरे से नजर डालने को केन्द्र तैयार : प्रणव

नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने केन्द्रीय बिक्री कर (सीएसटी) राजस्व क्षतिपूर्ति की राज्यों की मांग पर अनुकूल रुख दिखाते हुए कहा कि केन्द्र इस पर नए सिरे से गौर करने को तैयार है। उन्होंने केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे कर्ज के बोझ तले दबे राज्यों की समस्याओं से निपटने में भी मदद का आश्वासन दिया। राज्यसभा में बजट चर्च का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास राज्यों के साथ स्वस्थ रिश्ते कायम करना है। उन्होंने कहा कि सीएसटी दर घटाने से राज्यों को हुए राजस्व नुकसान की भरपाई के सम्बंध में उन्हें राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष का पत्र प्राप्त हुआ है। मैंने मुद्दे को बंद नहीं किया है, मैं इसपर गौर करुंगा। राज्यों ने कहा है कि सीएसटी दर में कमी से राजस्व नुकसान की भरपाई की जाए अन्यथा दर को फिर से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया जाना चाहिए। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए सीएसटी को चरणबद्ध ढंग से समाप्त किया जाना है। जीएसटी को अमली जामा पहनाने के लिए संसद में पेश संविधान संशोधन विधेयक संसद की स्थाई समिति के विचाराधीन है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:41 AM
हू ने मेदवेदेव के साथ बातचीत की

नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ और उनके रूसी समकक्ष दमित्री मेदवेदेव ने बुधवार को यहां साझा चिंता से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के गठजोड़ ब्रिक्स के चौथे सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सम्बंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा रणनीतिक क्षेत्रों में अपने सहयोग पर चर्चा की। पिछले साल हू की रूस यात्रा के दौरान दोनों देश समग्र रणनीतिक सहयोग साझेदारी विकसित करने पर सहमत हुए थे जिसके मूलाधार समानता, परस्पर विश्वास, परस्पर सहयोग, साझी समृद्धि और स्थाई दोस्ती हैं। दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को तेज करने पर भी सहमत हुए और उन्होंने वर्ष 2015 तक 100 अरब डॉलर तक व्यापार पहुंचाने तथा वर्ष 2020 तक इसे 200 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया। वर्ष 2011 में द्विपक्षीय व्यापार 79.2 अरब डॉलर तक रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। बाद में मेदवेदेव ने अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:42 AM
राजस्थान की साक्षरता में जयपुर नम्बर वन

जयपुर। प्रदेश में जयपुर तहसील की साक्षरता दर राज्य में सर्वाधिक 83.89 प्रतिशत है, जबकि उदयपुर जिले के कोटडा तहसील की साक्षरता दर सबसे न्यूनतम 27.10 प्रतिशत है। यह जानकारी जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान द्वारा जारी आंकड़ों में बुधवार को यहां दी गई है। आंकड़ों में बताया गया है कि पुरूषों में सर्वाधिक साक्षरता अलवर जिले के बहरोड़ में 93.29 प्रतिशत है। वहीं न्यूनतम साक्षरता उदयपुर जिले के कोटड़ा में 37.11 प्रतिशत है। महिला साक्षरता दर 76. 67 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक जयपुर तहसील की है। वहीं न्यूनतम साक्षरता 16. 83 प्रतिशत उदयपुर जिले के कोटडा की है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता 83.89 प्रतिशत के साथ जयपुर तहसील है। वहीं न्यूनतम साक्षरता 27.10 प्रतिशत के साथ उदयपुर जिले की कोटडा तहसील है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक साक्षरता 80.48 प्रतिशत के साथ बहरोड तहसील है तथा न्यूनतम 27.10 प्रतिशत उदयपुर जिले के कोटडा तहसील है। नगरीय साक्षरता में सर्वाधिक साक्षरता सांगरिया तहसील की है, जिसकी साक्षरता दर 72.69 प्रतिशत है। वहीं न्यूनतम नगरीय साक्षरता दर रेवदर की 48.81 प्रतिशत है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:43 AM
पाक धर्मगुरू ने सुप्रीम कोर्ट से शरिया लागू करने का आदेश देने को कहा

इस्लामाबाद। लाल मस्जिद के प्रमुख धर्मगुरु ने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से अपनी स्वत: संज्ञान शक्तियों का उपयोग कर संसद को देशभर में शरिया या इस्लामिक कानून लागू करने का आदेश देने को कहा है। धर्मगुरू अब्दुल अजीज ने मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ से मंगलवार को कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो अल्लाह स्वत: संज्ञान लेगा। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान का गठन इस्लाम के नाम पर हुआ। हालांकि हम अभी भी विदेशी हमलावरों के गुलाम हैं और हम काफिरों के कानून का पालन कर रहे हैं। धर्मगुरू ने कहा कि शीर्ष अदालत को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और संसद को पाकिस्तान में शरिया लागू करने के लिए विधेयक पारित करने को लेकर निर्देश देना चाहिए। इसके जवाब में पीठ में शामिल न्यायाधीश खिलजी आरिफ हुसैन ने कहा कि नीति बनाने का काम अदालत का नहीं है। यह समाज और सरकार का काम है। अजीज और उनकी पत्नी उम्मी हसन जुलाई 2007 में लाल मस्जिद में छिपे कट्टपंथियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान गैर-कानूनी तरीके से मारे गए लोगों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के सिलसिले में अदालत में उपस्थित थे। धर्मगुरू ने कहा कि समाज में आज महिलाओं पर तेजाब फेंका जा रहा है, इसका प्रमुख कारण कुरान तथा शरिया आधारित कानून का नहीं होना है। पीठ ने उनसे अदालत को संक्षिप्त में अपनी मांग बताने को कहा था। पीठ ने इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त, गृह सचिव तथा अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया और उनसे 20 अप्रैल तक अपना जवाब देने को कहा।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:44 AM
पुस्तकालयों में अंग्रेजी और अधिक प्रसार संख्या वाले अखबारों पर पाबंदी
पश्चिम बंगाल सरकार ने नया विवाद छेड़ा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने नया विवाद छेड़ते हुए सरकार से मदद प्राप्त पुस्तकालयों में अंग्रेजी और अधिक प्रसार संख्या वाले बंगाली अखबारों पर प्रतिबंध लगा दिया। अब इन पुस्तकालयों में केवल आठ चुने हुए अखबार ही उपलब्ध रहेंगे। ममता बनर्जी सरकार की ओर से आधिकारिक परिपत्र के जरिए जारी किए गए इस आदेश की आज तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी कांग्रेस तथा विपक्षी वामदलों और बुद्धिजीवियों ने आलोचना की। इन सदस्यों का कहना है कि यह फैसला ‘अलोकतांत्रिक, अवांछित और सेंशरशिप से भी खतरनाक है।’ इस परिपत्र को वापस लेने की भी मांग की गई। राज्य सरकार ने हालांकि अपने फैसले का बचाव करते हुए परिपत्र को वापस लेने से इन्कार कर दिया। सरकार ने यह भी कहा कि यह आदेश नीति के अनुसार जारी किया गया। राज्य के पुस्तकालय मामलों के मंत्री अब्दुल करीम चौधरी ने मुख्यमंत्री के साथ 45 मिनट की बैठक के बाद कहा कि परिपत्र ठीक है, यह परिपत्र सरकार की नीति के अनुसार जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, सार्वजनिक पुस्तकालयों में अब केवल संवाद, प्रतिदिन, सकालबेला, खबर 365 दिन, एकदिन, दैनिक स्टेट्समैन (सभी बंगाली), सन्मार्ग (हिन्दी), अखबार-ए-मुशरिक और आजाद हिन्द (दोनों उर्दू) अखबार ही उपलब्ध रहेंगे। आदेश के अनुसार, पश्चिम बंगाल के राज्य प्रायोजित तथा मदद प्राप्त पुस्तकालयों में अब अंग्रेजी या बड़ी प्रसार संख्या वाले बंगाली अखबार उपलब्ध नहीं होंगे। परिपत्र में कहा गया है कि राज्य के सार्वजनिक पुस्तकालयों में किसी राजनीतिक दल द्वारा छापे जाने वाले अखबारों की खरीद में कोई सरकारी पैसा खर्च नहीं होगा। इसमें कहा गया है कि ऐसा महसूस किया जाता है कि ये आठ अखबार ग्रामीण इलाकों में भाषा के प्रसार के साथ विकास तथा स्वतंत्र विचार में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। माकपा के मुखपत्र ‘गणशक्ति’ पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि यह आदेश सेंशरशिप से भी खतरनाक है और इसमें ‘फासीवाद’ का रंग है। कांग्रेस विधायक असित मित्रा ने कहा कि सरकार का फैसला लोकतांत्रिक संस्थाओं के मूल को नुकसान पहुंचाएगा और यह ‘अलोकतांत्रिक निर्णय’ है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:47 AM
यासीन मलिक की पाकिस्तानी पत्नी ने दिया बच्ची को जन्म

इस्लामाबाद। कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पाकिस्तानी पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने यहां अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। बच्ची का जन्म आपरेशन से मंगलवार शाम हुआ। मलिक ने कहा कि उनकी पत्नी तथा बेटी दोनों स्वस्थ हैं। चवालीस वर्षीय मलिक ने तीस वर्षीय मुशाल से 2009 के शुरू में विवाह किया था। जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के नेता कुछ दिन पहले न्यायिक आयोग के समक्ष गवाही देने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे। आयोग उस मेमो मामले की जांच कर रहा है जिसमें पिछले वर्ष ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद संभावित तख्ता पलट से निपटने के लिए मदद मांगी गई थी। वह आयोग के समक्ष उपस्थित हुए और अमेरिकी उद्योगपति मंसूर इजाज के दावे से इनकार किया कि उन्होंने जेकेएलएफ नेता तथा भारतीय खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के बीच 2000 में हुई बैठक की व्यवस्था की थी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:48 AM
गढचिरौली में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को संसद की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग के विस्फोट में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 12 जवानों को आज संसद के दोनों सदनों में श्रद्धांजलि दी गई। सुबह लोकसभा की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने गढचिरौली में नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में 12 जवानों के शहीद होने की जानकारी दी। सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर इस घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी। राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बारूदी सुरंग में किए गए विस्फोट में अर्द्धसैनिक बल के बेकसूर जवानों का इस तरह मारा जाना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पूरा सदन इस घटना की घोर भर्त्सना करता है और ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए। इसके बाद सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े हो कर कुछ पल मौन रखा और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:48 AM
नेपाल में भूकम्प के हल्के झटके

काठमांडो। दक्षिण-पूर्वी नेपाल में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.2 की तीव्रता का भूकम्प आया। नेपाल के नेशनल सिस्मोलाजिकल नेटवर्क के अनुसार भूकम्प स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर दस मिनट पर आया और उसका केन्द्र भारत की सीमा से लगे मोरांग और झापा जिलों के दक्षिण में था। भूकम्प के झटके पूर्वी भाग की पहाड़ियों और दक्षिणपूर्व के मैदानी भागों में महसूस किए गए। अधिकारियों के अनुसान पूर्वी नेपाल के कुछ मकानों में दरारें पड़ने की खबर है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:50 AM
सीरियाई बल शहर में घुसे

बेरूत। सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक संस्था ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय तक चली घेराबंदी के बाद बुधवार को सीरियाई बल टैंकों के साथ कलात अल मादिक शहर में तथा आसपास के गांवों में घुस गए। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था सीरियन आब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सैनिक व्रिद्रोहियों को हटाने के लिए 17 दिन तक गोलीबारी करने के बाद हमा प्रांत के इस शहर में घुस गए। स्थानीय कार्यकर्ता अबू गाजी ने बेरूत में बताया कि विद्रोही फ्री सीरियन आर्मी के सदस्यों ने नियमित सेना की ताकत को देखते हुए इलाके को छोड़ दिया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:50 AM
जेना ने अपने मंत्रालय के फैसले पर ही आपत्ति जताई

नई दिल्ली। उर्वरक राज्यमंत्री श्रीकांत जेना ने बाजार में मांग से अधिक खाद की आपूर्ति के अपने मंत्रालय के फैसले पर आपत्ति जताई है। जेना को विशेषकर जनवरी-मार्च की अवधि में इस तरह की ऊंची आपूर्ति पर आपत्ति है, क्योंकि इससे सरकार पर इस साल 1,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त सब्सिडी बोझ पड़ेगा। एक आंतरिक नोट में जेना ने जनवरी-मार्च की कम मांग की अवधि में रिकार्ड 26 लाख टन फास्फेटिक (पी) और पोटाशिक उर्वरक की उपलब्धता पर सवाल खड़ा किया है। एक सूत्र ने बताया कि सामान्य तौर पर उर्वरक विभाग हर साल इस अवधि में 10 से 12 लाख टन पी और के उर्वरकों की आपूर्ति की अनुमति देता रहा है, लेकिन इस साल अभी तक विभाग ने बाजार के लिए अब तक 20 लाख टन से अधिक मात्रा में इन उर्वरकों की आपूर्ति का प्रबंध कर दिया है। यह मात्रा और ऊंची हो सकती है। नोट में कहा गया है कि रिकार्डों को देखने से लगता है कि इस साल जनवरी-मार्च की अवधि में फास्फेट और पोटास की आपूर्ति इनकी आवश्यकता के बारे में कृषि मंत्रालय के अनुमान से उपर 26 लाख टन तक चली जाएगी। इससे 1,000 करोड़ रुपए का सब्सिडी बोझ बढ़ जाएगा। एक अन्य सूत्र ने कहा कि मंत्री ने इस बात का उल्लेख भी किया है कि इससे कुछ कंपनियों को फायदा हो रहा है, क्योंकि उन्होंने कम मूल्य पर इन उर्वरकों आयात किया है और वे ज्यादा सब्सिडी का दावा कर रही हैं। सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए सब्सिडी में कमी की है, इसलिए कुछ खाद कंपनियां चालू वित्त वर्ष में ऊंची सब्सिडी का गलत फायदा उठाना चाहती हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:51 AM
संदिग्ध आतंकी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को बुधवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को गिरफ्तार इस संदिग्ध आतंकवादी से एक किलोग्राम विस्फोटक और डिटोनेटर बरामद किया गया है। उत्तर-पूर्व दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी अस्सदुल्लाह रहमान उर्फ दिलकश (20) को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव के सामने पेश किया गया जिन्होंने उसे चार अप्रेल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि दिलकश से पूछताछ करने वाले अधिकारियों का रिकार्ड रखा जाए। अदालत ने जांच अधिकारियों से अपने नाम का टैग पहने रहने को कहा, ताकि आरोपी उन्हें पहचान सकें। दिलकश पिछले साल नवंबर में पुलिस की कार्रवाई से पहले पश्चिम दिल्ली के नागलोई स्थित इंडियन मुजाहिदीन की अवैध हथियार फैक्ट्री से कथित रूप से भाग गया था। इस कार्रवाई मेंं कई संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए थे। दिलकश बिहार में दरभंगा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार दिलकश ने उसे बताया कि उसने चंदू नगर में किराए पर एक कमरा लिया था, जहां पुलिस दल को कथित रूप से एक किलोग्राम विस्फोटक पाउडर, एक डिटोनेटर, एक टाइमर और एक मोबाइल मिला है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:51 AM
स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण सराहनीय: अमेरिका

वाशिंगटन। स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण देकर प्रशासन के कामकाज में उन्हें शामिल किए जाने को लेकर अमेरिका ने भारत की सराहना की है। वैश्विक अंतरसरकारी मामलों की विशेष प्रतिनिधि आर लेविस ने कहा कि मैं भारत सरकार के उस कदम से प्रभावित हूं जिसमें स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत तक आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि चीन, भारत तथा पाकिस्तान के साथ रणनीतिक वार्ता में महिलाओं के मुद्दों को शामिल किया गया है। साथ ही अमेरिका कम्युनिटी आॅफ डेमोक्रेसी, द इराकी वूमेन्स डेमोक्रेसी इनीशिएटिव जैसे उपायों के जरिए यह सुनिश्चित करने का काम कर रहा है कि महिलाओं की आवाज उभरते लोकतांत्रित देशों खासकर अफगानिस्तान तथा इराक में सुनी जाए। अपनी भारत यात्रा का जिक्र करते हुए लेविस ने कहा कि उन्होंने वहां कई महिला उद्यमियों, राज्यस्तरीय तथा स्थानीय नेताओं से बातचीत की। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह तथा अपने नेतृत्व का उपयोग करते हुए महिलाओं से जुड़े मुद्दों को बखूबी रेखांकित कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:52 AM
बेटे के चलते कॉमेडी फिल्मों में काम करना शुरू किया था: अक्षय कुमार

नई दिल्ली। छह साल बाद फिल्म ‘राउड़ी राठौड़’ से एक्शन की ओर लौट रहे अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उनका 10 साल का बेटा पर्दे पर अपने पिता के जोखिम भरे दृश्य देखना पसंद करता है। चवालीस वर्षीय अक्षय का कहना है कि उनके बेटे आरव की वजह से उन्होंने खतरनाक भूमिकाएं निभाने पर रोक लगा रखी थी लेकिन बेटा बड़ा हो गया है और अपने पिता की तरह ही मार्शल आर्ट से लगाव रखता है। वह अपने पिता को एक्शन फिल्मों में देखना पसंद करता है। अक्षय ने कहा कि मेरा बेटा जब एक साल का था तो मैंने कॉमेडी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहता था। अब वह बड़ा हो गया है तो मैं आगे बढ़ सकता हूं और जो चाहे कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को भी एक्शन पसंद है। वह चट्टानों पर चढ़ाई और गहरे समुद्र में गोताखोरी जैसे हैरतअंगेज कारनामे करता है। वह मार्शल आर्ट भी सीख रहा है लेकिन मुझसे नहीं। उसने मेरी कॉमेडी फिल्में देखी हैं लेकिन मेरी एक्शन भूमिकाएं उसे ज्यादा पसंद आती हैं। अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ के बाद हास्य फिल्मों से ब्रेक लेकर ‘स्पेशल छब्बीस’, ‘जोकर’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:52 AM
भाजपा नेता पर लड़की से अश्लील हरकत का आरोप

जबलपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष तनवीर अहमद के साथ रहने वाली एक महिला ने तनवीर के खिलाफ उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचकर आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बेलबाग थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह के अनुसार महिला ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री के साथ मंगलवार को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार महिला के पति माजिद ने उसे 5 वर्ष पहले छोड़ दिया था, जिसके बाद से वह फूटाताल निवासी तनवीर अहमद (40) के साथ उसके फूटाताल स्थित मकान में बिना शादी किए दासता पत्नी के तौर पर रह रही थी। पहले पति से उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का है। उसकी 13 वर्षीय बड़ी लड़की के साथ तनवीर ने अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तथा उसकी तलाश जारी है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:54 AM
फीकी पड़ी गिंगरिच की चुनावी मुहिम

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की कोशिश में लगे न्यूट गिंगरिज की चुनावी मुहिम फीकी पड़ती नजर आ रही है। पहले से ही उम्मीदवारी के दूसरे दावेदारों से पीछे चल रहे गिंगरिज के पास धन की भी कमी हो गई है जिससे उन्हें अपनी मुहिम जारी रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गिंगरिच ने बुधवार को ऐलान किया कि वह अपने अभियान में कमी लाएंगे और अपनी टीम के एक-तिहाई लोगों की छुट्टी करेंगे। रिपब्लिकन नेता के इस ऐलान के तुरंत बाद अमेरिकी मीडिया ने इसे गिंगरिच की चुनावी मुहिम के आखिरी दिनों की शुरुआत करार दिया। हालांकि, गिंगरिच के साथ के लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष अब भी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में कायम हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:54 AM
अमेरिकी विमान आपात स्थिति में उतरा

ह्यूस्टन। लास ऐंजिलिस जा रहे अमेरिकी एअरलाइन्स के एक विमान को मंगलवार को उस समय आपात स्थिति में उतारना पड़ा जब उसके पायलट ने बीच आसमान में यात्रियों को अलकायदा के संभावित हमले के बारे में सूचित करते हुए संयम बरतने को कहा। जेटब्ल्यू एअरवेज के अनुसार कैप्टन ने अलकायदा का जिक्र करते हुए विमान पर हमले की आशंका जताई। चालक दल के सदस्यों ने उसे शांत करने की कोशिश की और फिर यात्रियों ने उसे काबू में लिया। एक यात्री ने जो कि खुद पायलट था ,विमान के काकपिट में प्रवेश किया और दरवाजे बंद किए, बाद में विमान को टेक्सास के अमारिलो में उतारा। न्यूयार्क के जान एफ कनैडी हवाई अड्डे से उड़ान संख्या 191 के पायलट को बाद में अस्पताल ले जाया गया। एक यात्री गेब्रियल शोनजेत ने बताया कि वह अलकायदा के खतरे,विमान में बम होने तथा इराक और ईरान की बात कर रहा था। हममें से कुछ लोगों ने उसे काबू में लिया। स्पष्ट तौर पर उसे कोई दिमागी समस्या थी। विमान ने न्यूयार्क से सुबह करीब सात बजे उड़ान भरी थी और टेक्सास में उतरने से पहले करीब साढ़े तीन घंटे वह आसमान में रहा। यात्रियों ने कई घंटे बाद दूसरे विमान से लास ऐंजिलिस की यात्रा पूरी की। डलास में संघीय जांच ब्यूरो की एक प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी पुलिस और परिवहन सुरक्षा प्रशासन के साथ जांच में सहयोग कर रही है। उसने गिरफ्तारी के बारे में बताने से इंकार कर दिया। इससे पूर्व इस माह में शिकागो जा रहे एक अमेरिकी एअरलाइन्स के विमान का परिचालक माइक पर 9-11 के हमले और विमान की सुरक्षा को लेकर 15 मिनट तक बोलता रहा था।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 05:55 AM
दिल्ली में छह अप्रैल को आयोजित होगा मुशायरा ‘जश्न ए बहार’

नई दिल्ली। शायरों के शहर में आगामी छह अप्रैल (शुक्रवार) को मुशायरा ‘जश्न ए बहार’ का आयोजन होगा, जिसमें सात देशों के तकरीबन 16 शायर शिरकत करेंगे। ‘जश्न ए बहार’ ट्रस्ट की संस्थापक कामना प्रसाद ने कहा कि शायरी पूरी दुनिया की संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोती है। ‘जश्न ए बहार’ के 14वें संस्करण में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब अमीरात, कनाडा और पाकिस्तान के शायर शिरकत करेंगे। इस मुशायरे में शाम के समय मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी और अध्यक्ष वरिष्ठ सहित्यकार अशोक बाजपेयी होंगे। इस मौके पर उपराष्ट्रपति नामचीन शायर अकबर इलाहाबादी के संग्रह ‘मुझे इमान चाहिए’ का लोकार्पण करेंगे। इस साल ‘जश्न ए बहार’ की शाम के प्रमुख शायरों में जावेद अख्तर, वसीम बरेलवी, राजेश रेड्डी, जेहरा निगाह, अनवर मसूद, मैक्स ब्रूस, तकी आबदी, बशीर काजमी, जुबैर फारूखी, अजीज नबील, मंसूर उस्मानी, गौहर रजा और दिप्ति मिश्रा शामिल है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:02 AM
मलयालम पटकथा लेखक टी. दामोदरन का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15486&stc=1&d=1332982907

कोझिकोड। प्रख्यात मलयालम पटकथा लेखक टी. दामोदरन का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 77 वर्ष के थे। उनके परिवार में तीन बेटियां हैं। दामोदरन ने ‘अगांदी’ एवं ‘ई नाडू’ जैसी कई मशहूर फिल्मों सहित 70 से ज्यादा फिल्मों की पटकथा लिखी। उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया था।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:03 AM
नैतिक अपराधों के लिए अफगान जेलों में बंद हैं 400 महिलाएं और लड़कियां

लंदन। एक नए शोध के मुताबिक अफगानिस्तान में 400 से ज्यादा महिलाएं और किशोरवय लड़कियां ‘नैतिक अपराधों’ के लिए जेलों में बंद हैं। डेली टेलीग्राफ के अनुसार ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ ने बताया कि महिला कैदियों को पिटाई या जबरन विवाह अथवा पति, सास-ससुर की हिंसा से बचने के लिए घर से भागने सहित अनैतिकता के लिए पकड़ा गया है। अध्ययन के मुताबिक लगभग सभी किशोरवय लड़कियों को विवाहेत्तर यौन सम्बंध या घर से भागने सम्बंधी ‘दुराचार’ के आरोप में जेल में रखा गया है। यहां तक कि कुछ मामलों में महिलाओं पर बलात्कार या जबरन वेश्वावृत्ति के धंधे में ढकेलने के बाद विवाहेत्तर सम्बंधों का आरोप लगाया गया है। संगठन में कार्यकारी निदेशक केनिथ रूथ ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि तालिबान के जाने के 10 साल बाद भी घरेलू हिंसा या जबरन विवाह के कारण घर से भागी महिलाएं और लड़कियां जेल में हैं। उन्होंने कहा कि खतरनाक परिस्थितियों में घर से भागने के कारण किसी को जेल में नहीं रखा जाना चाहिए, यहां तक कि यह घर में हो तब भी। राष्ट्रपति (हामिद) करजई और अफगानिस्तान के सहयोगियों को इस अपमानजनक और भेदभावपूर्ण प्रक्रिया को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए। अफगान दंड संहिता के तहत भागना अपराध नहीं है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2010 में कहा था कि जो महिलाएं या लड़कियां घर से भागती हैं और तत्काल पुलिस या नजदीकी रिश्तेदार के यहां नहीं पहुंचती, उन्हें वेश्यावृत्ति आदि के खिलाफ एहतियात के तौर पर जेल में बंद कर देना चाहिए। अदालत ने इस रिपोर्ट में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि अफगानिस्तान में तीन चौथाई शादियां जबरन होती हैं और कई बार विवादों के निपटारे या दहेज के स्थान पर अविवाहित लड़कियों का लेन-देन भी होता है। मानवाधिक संगठन के अनुसार कुछ महिलाओं को तलाक मिल जाता है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:04 AM
सईद और लुधियानवी ने सुरक्षा बलों से खेला चूहे-बिल्ली का खेल

इस्लामाबाद। प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद और अह्ल-ए-सुन्नत वल जमात के नेता अहमद लुधियानवी ने तकरीबन छह घंटे तक पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेला। दरअसल, सुरक्षा बल इन नेताओं को इस्लामाबाद में प्रवेश से रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस्लामाबाद में प्रवेश पर पाबंदी के बावजूद सईद और लुधियानवी मंगलवार को शहर में घुस आए और दफा-ए-पाकिस्तान परिषद की ओर से आयोजित एक रैली में शिरकत की। रैली आयोजित करने का मकसद नाटो के आपूर्ति मार्ग को न खोलने के लिए सरकार पर दबाव बनाना था। नाटो का आपूर्ति मार्ग पिछले साल बंद कर दिया गया था। सईद तो ससंद से कुछ ही दूरी पर कट्टरपंथी और चरमपंथी संगठनों के हजारों सदस्यों को संबोधित करने में सफल रहा जबकि सुरक्षा बलों के दबाव के कारण लुधियानवी को इसमें नाकामी हाथ लगी। ‘डॉन’ अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी का सुरक्षा तंत्र सईद और लुधियानवी के लिए कहीं से भी बराबरी का साबित नहीं हुआ। रिपोर्ट में कहा गया वे आए और चले गए। उन्हें रोका गया और फिर छोड़ दिया गया। उनकी कारों में उन्हें रोका गया और उनके अंगरक्षकों ने उनकी हिफाजत की। जब रैली में भीड़ जमा हुई तो ट्रैफिक जाम की परेशानी पैदा हो गई। अखबार के मुताबिक आखिरकार, परेशान, लाल चेहरे में पुलिसकर्मी बातचीत के बाद मौलाना लुधियानवी को पकड़ने में कामयाब हुए जबकि सईद फरार हो गया। लुधियानवी को इस्लामाबाद के बाहरी हिस्से में मौजूद औद्योगिक इलाके के पुलिस थाने ले जाया गया जहां एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि, मिनटों के अंदर नगर प्रशासन ने उसे जमानत दे दी। इस मौके पर गृह मंत्री रहमान मलिक ने दखल दिया और उसकी जमानत रु कवा दी। लुधियानवी की अह्ल-ए-सुन्नत वल जमात कुख्यात सांप्रदायिक संगठन सिपह-ए-सहबा की ही एक शाखा मानी जाती है जिसके तार शिया समुदाय के खिलाफ हुई हालिया आतंकवादी घटनाओं से जुड़े हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:05 AM
खाड़ी में कार्यरत भारतीयों से मिली उत्पीड़न की 47 हजार से ज्यादा शिकायतें

नई दिल्ली। खाड़ी देशों में काम कर रहे भारतीय श्रमिकों और महिलाओं की ओर से 2009 और उसके बाद के दो वर्षों में 47 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गर्इं। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वयलार रवि ने कहा कि खाड़ी के छह देशों से 2009 से 2011 के बीच मिलने वाली शिकायतों की संख्या 47680 थी। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 17679 शिकायतें 2009 में विभिन्न भारतीय मिशनों को मिलीं। ये शिकायतें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सउदी अरब ( रियाद और जेददा) और संयुक्त अरब अमीरात से मिलीं। मंत्री ने बताया कि सबसे अधिक 10774 शिकायतें कुवैत से मिलीं जबकि 10335 शिकायतें ओमान से मिलीं। उन्होंने सुरेश अंगडी, अंजन कुमार एम यादव, प्रतापराव और गणपतराव जाधव के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि सबसे कम 3974 शिकायतें बहरीन से मिलीं। रवि ने कहा कि ये शिकायतें आम तौर पर भारतीय कामगारों विशेषकर भारतीय महिलाओं, जो नौकरानी के रूप में काम करती हैं, की ओर से मिलीं। उनकी शिकायत वेतन, लंबे कार्य घंटे, गुजर बसर की अपर्याप्त दशाओं एवं शारीरिक उत्पीड़न को लेकर थीं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:05 AM
क्यूबा के विद्रोहियों ने प्रदर्शनकारी को लेकर चिंता जताई

सेंटिआगो। क्यूबा के प्रमुख विद्रोही ने कहा है कि वे यह नहीं जानते हैं कि पूर्वी शहर सेंटिआगो में पोप बेनेडिक्ट 16वें की एक धार्मिक सभा के दौरान किस व्यक्ति ने सरकार विरोधी नारे लगाए थे। वे यह भी नहीं जानते हैं कि सुरक्षा बलों द्वारा उसे सभा से हटा लिए जाने के एक दिन बाद वह कहां है । लेकिन उन्होंने कहा कि वे पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं और यह बात चिंतनीय है कि वह दंड भुगत सकता है। विद्रोहियों को हिरासत में रखे जाने पर निगरानी रखने वाले एक स्वतंत्र क्यूबाई समूह के प्रमुख और विद्रोहियों के कथित प्रवक्ता इलिजार्डो सान्चेज ने कहा है कि वे उस युवक की पहचान नहीं कर पाए हैं जिसने स्वतंत्रता दिए जाने के पक्ष में और साम्यवाद के विरोध में नारे लगाए थे। सान्चेज ने मंगलवार को जारी बयान में सरकार से अनुरोेध किया कि वे युवक की पहचान बताएं। क्यूबा सरकार ने इस अनुरोध पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। सोमवार को सेंटिआगो के मुख्य चौक पर सभा शुरू होने से ठीक पहले एक गहरे रंग की टी शर्ट पहने व्यक्ति ने आयोजन स्थल पर खड़े पत्रकारों के समीप सरकार विरोधी नारे लगाए थे। व्यक्ति के नारे लगाते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा और वहां से लेकर चले गए।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:06 AM
स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण सराहनीय : अमेरिका

वाशिंगटन। स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण देकर प्रशासन के कामकाज में उन्हें शामिल किए जाने को लेकर अमेरिका ने भारत की सराहना की है। वैश्विक अंतरसरकारी मामलों की विशेष प्रतिनिधि आर लेविस ने कहा कि मैं भारत सरकार के उस कदम से प्रभावित हूं जिसमें स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत तक आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि चीन, भारत तथा पाकिस्तान के साथ रणनीतिक वार्ता में महिलाओं के मुद्दों को शामिल किया गया है। साथ ही अमेरिका कम्युनिटी आफ डेमोक्रेसी, द इराकी वूमेन्स डेमोक्रेसी इनीशिएटिव जैसे उपायों के जरिए यह सुनिश्चित करने का काम कर रहा है कि महिलाओं की आवाज उभरते लोकतांत्रित देशों खासकर अफगानिस्तान तथा इराक में सुनी जाए। अपनी भारत यात्रा का जिक्र करते हुए लेविस ने कहा कि उन्होंने वहां कई महिला उद्यमियों, राज्यस्तरीय तथा स्थानीय नेताओं से बातचीत की। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह तथा अपने नेतृत्व का उपयोग करते हुए महिलाओं से जुड़े मुद्दों को बखूबी रेखांकित कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:09 AM
हेमामालिनी ने की बहुआयामी कला केंद्र स्थापित करने की मांग

नई दिल्ली। वर्ष 2012-13 के बजट में कला और संस्कृति के क्षेत्र को पूरी तरह उपेक्षित किए जाने का आरोप लगाते हुए फिल्म अभिनेत्री और भाजपा की राज्यसभा सदस्य हेमामालिनी ने कहा कि देश में सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए न तो राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ कहा गया और न ही बजट में ऐसी कोई योजना है। उच्च सदन में वर्ष 2012-13 के बजट प्रस्तावों पर हुई चर्चा में भाग ले रही हेमा मालिनी ने कहा कि कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बहुआयामी कला केंद्रों की स्थापना करना जरूरी है। उन्होंने देश में सांस्कृतिक ढांचागत सुविधाएं मजबूत बनाने की वकालत करते हुए कहा कि इससे जुड़े कुछ विभागों को सुदृढ़ बनाना जरूरी है। साथ ही पेशेवर कला को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। फिल्म उद्योग की समस्याओं का जिक्र करते हुए हेमामालिनी ने कहा कि इससे सरकार को बहुत बड़ी राशि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर राजस्व के रूप में मिलती है। इस उद्योग से जुड़े लोगों को राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशों में शूटिंग के लिए वीजा और धन आदि की दिक्कत होती है जिन्हें दूर करने के लिए सुविधाएं दी जानी चाहिए। सीमा शुल्क और सोने पर उत्पाद कर घटाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि गैर ब्रांडेड ज्वेलरी पर बढ़ाया गया कर भी कम किया जाना चाहिए ताकि फिल्म उद्योग को राहत मिल सके। उन्होंने फिल्म उद्योग को पूर्ण उद्योग का दर्जा देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विभाग को कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नवोन्मेषी पहल करनी चाहिए जबकि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विभाग ने खुद को आवंटित 1,200 करोड़ रुपए में 700 करोड़ रुपए खर्च ही नहीं किए और यह रकम लौटानी पड़ी। पूर्व के वर्षों में भी विभाग ने आवंटित राशि पूरी तरह खर्च नहीं की और शेष रकम उसे लौटानी पड़ी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:10 AM
संसद में उठी सेना प्रमुख को बर्खास्त करने की मांग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे अत्यंत गोपनीय पत्र के लीक होने पर गंभीर चिंता के बीच बुधवार को संसद में सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह की बर्खास्तगी की मांग उठी। सेना प्रमुख की प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी लीक होने के मामले पर राज्यसभा भारी शोरगुल में डूब गई। पूरे मामले से उत्तेजित जनता दल यूनाइटेड के नेता शिवानंद तिवारी ने सेना प्रमुख पर घोर अनुशासन हीनता का आरोप लगाया और उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। सदन में मौजूद रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने भी ‘टाप सीक्रेट’ पत्र के लीक होने पर हैरानी जताई। उनका कहना था कि उन्हें इस पत्र की जानकारी है और सरकार उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर लीक किया जाना बहुत गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है। यह लगातार तीसरा दिन है जब सेना प्रमुख के कारण संसद के गुंबद हिले हैं। सप्ताह के पहले दो दिन संसद के दोनों सदनो में सेना प्रमुख को घूस की पेशकश के कांड से हंगामा हुआ था, जिस पर कल एंटनी को सफाई देनी पड़ी थी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:10 AM
सेना प्रमुख का पत्र लीक होने के मामले में होगी समुचित कार्रवाई : एंटनी

नई दिल्ली। सेना प्रमुख और सरकार के बीच बुधवार को विवाद उस समय और अधिक गहरा गया जब रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि जनरल वी. के. सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे गए पत्र के लीक होने के मामले में ‘समुचित कार्रवाई’ की जाएगी। इस बीच, जदयू के शिवानंद तिवारी ने सेना प्रमुख को बर्खास्त करने की मांग की। राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं ने मीडिया में सेना प्रमुख का पत्र लीक होने को गंभीर मामला बताते हुए कहा कि सरकार को इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, भले ही वह किसी भी पद पर बैठे हों। सदस्यों की इन चिंताओं के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा मैंने इन टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है तथा प्रधानमंत्री और सहयोगियों से विचार-विमर्श कर हम उपयुक्त कार्रवाई करेंगे। एंटनी ने इस बात की पुष्टि की कि सेना प्रमुख ने 12 मार्च को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उनका ध्यान देश की रक्षा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की ओर आकृष्ट किया है। ये मुद्दे रक्षा मंत्रालय के विचाराधीन हैं। लेकिन इन मुद्दों के स्वरूप को देखते हुए इन्हें सार्वजनिक बहस का मामला नहीं बनाया जा सकता। एंटनी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इस दौरान गृह मंत्री पी. चिदंबरम और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:11 AM
प्रधानमंत्री को सेना प्रमुख का पत्र हताशा का नतीजा : व्यालार

नई दिल्ली। सेना की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखने के लिए सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह की आलोचना करते हुए केन्द्रीय मंत्री व्यालार रवि ने कहा है कि यह उनकी ‘हताशा’ दर्शाता है, जिन्हें उम्र के विवाद पर उच्चतम न्यायालय में दाखिल अपनी याचिका वापिस लेनी पड़ी थी। रवि ने कहा कि मर्यादा के अनुसार तो सेना प्रमुख को यह पत्र रक्षा मंत्री को लिखना चाहिए था। रवि ने संसद के बाहर कहा कि मैं नहीं जानता की मुद्दा क्या है। मैंने पत्र नहीं देखा है। सेना एक अनुशासित बल है। उन्हें अदालत से भी विस्तार नहीं मिल पाया। हताश व्यक्ति आहत होता है। उनसे सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सेना की स्थिति के बारे में पत्र लिखे जाने के सम्बंध में पूछा गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या जनरल सिंह को रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी को लिखना चाहिए था रवि ने कहा कि मर्यादा तो यही है, लेकिन मेरा कहना है कि उन्होंने जो किया वह एक हताश आदमी का काम है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:12 AM
थलसेना प्रमुख की चिंताओं पर ध्यान देगी सरकार

नई दिल्ली। सशस्त्र बलों की क्षमता में कमियों को स्वीकारते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि थलसेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह द्वारा जताई गई चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा। रक्षा राज्यमंत्री एम.एम. पल्लम राजू ने यहां बताया कि सेना के लिए जरूरी उपकरणों और प्रणालियों की तेजी से खरीद के लिहाज से क्रय नीति में संशोधन भी किया जा रहा है। राजू ने कहा कि निश्चित रूप से कमियां हैं और सरकार यथासंभव जल्दी से जल्दी उन पर गंभीरता से ध्यान दे रही है। हम प्रक्रिया को तेज करने के लिए क्रय नीति में संशोधन कर रहे हैं और सरकार सशस्त्र बलों की जरूरतों के प्रति बहुत प्रतिक्रियाशील रही है। थलसेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसे संज्ञान में लेगी। जनरल सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सेना की तैयारियों की स्थिति और गोला-बारूद की उपलब्धता पर चिंता जताई है। राजू ने कहा कि जनरल सिंह ने जो भी लिखा है, हम उसे निश्चित रूप से संज्ञान में लेंगे और उस पर कार्रवाई करेंगे। बाद में संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में राजू ने कहा कि थलसेना प्रमुख की अपनी चिंताएं हैं, लेकिन मामला सार्वजनिक बहस का नहीं है। उन्होंने जो भी लिखा है हम उस तथ्य को संज्ञान में लेंगे। राजू ने कहा कि क्षमता में कमी है और हम खरीद प्रक्रिया को तेज करके तथा इसे पारदर्शी बनाकर अंतर को पाटने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि इस वजह से पूर्व में निविदाओं को निरस्त करना पड़ा। राजू ने कहा कि पहले पारदर्शिता की कमी के चलते हमें निविदाओं और आदेशों के निरस्त होने का नुकसान उठाना पड़ा। हम दोबारा ऐसा नहीं होने देना चाहते, क्योंकि यदि खरीदी प्रक्रिया में देरी होती है तो बलों की क्षमता पर असर पड़ता है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:12 AM
भंवरी अपहरण मामले में अगली सुनवाई दो अप्रैल को

जोधपुर। राजस्थान में बहुचर्चित एएनएम भंवरीदेवी अपहरण एवं हत्या के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा एवं कांग्रेस विधायक मलखान सहित दस लोगों के खिलाफ अगली सुनवाई दो अप्रैल को होगी। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामलात के न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना के समक्ष इन लोगों को बुधवार को पेश किया गया जहां अगली सुनवाई दो अप्रैल को इस मामले के अन्य आरोपी सोहनलाल विश्नोई, शहाबुद्दीन एवं बलदेव के साथ निर्धारित की गई है। इसके अलावा मामले में तीन अन्य आरोपी पुखराज विश्नोई, दिनेश विश्नोई एवं रेस्माराम विश्नोई की न्यायिक अभिरक्षा अवधि को नौ अप्रैल तक बढ़ाया गया है। इन तीनों के खिलाफ अभी तक मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप पत्र पेश नहीं किया है। मामले में अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि मलखान सिंह की बहन इन्द्रा विश्नोई फरार है। उसके सीबीआई के समक्ष पेश नहीं होने पर उसकी सम्पतियां कुर्क की गई है। उल्लेखनीय है कि गत एक सितंबर को जिले के बिलाड़ा कस्बे से भंवरी देवी का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:13 AM
रिटायरमेंट के बाद भी सरकारी अफसर पर हो सकती है कार्रवाई

नई दिल्ली। भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ रिटायरमेंट के बाद भी कार्रवाई की जा सकती है। कार्मिक राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा को बताया कि केन्द्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ रिटायरमेंट के बाद भी कार्रवाई हो सकती है बशर्ते वे गंभीर दुराचरण के दोषी पाए गए हों। पेशन नियम के तहत उनकी पेंशन में भी कटौती हो सकती है। सरकारी बैंकों और कंपनियों के कर्मचारियों पर भी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की तरह ये नियम प्रभावी होंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:15 AM
पाकिस्तानी कलम ने लिखी दिल्ली पर किताब

नई दिल्ली। विभाजन के बाद हिन्दुस्तान से पाकिस्तान गए दिल्ली के दीवाने ने इस शहर के लिए अपने जज्बातों को कागज पर उतारा है। कराची निवासी 88 वर्षीय अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने अपनी किताब ‘स्मोक विदआउट फायर, पोर्ट्रेट ऑफ़ प्री-पार्टिशन डेल्ही’ में विभाजन के पहले की दिल्ली और इसमें लेखक की जिंदगी के कैनवास को दर्शाया है। मंगलवार रात चांदनी चौक में मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने इस किताब का लोकार्पण किया। यह किताब 23 साल की उम्र में विभाजन के वक्त पाकिस्तान गए सिद्दीकी का पुरानी दिल्ली से जुड़ा भावनात्मक दस्तावेज है। सिद्दीकी ने कहा कि मैं सच्चा दिल्लीवाला हूं। मैं इस शहर से बेइंतहा मोहब्बत करता हूं और अपनी आखिरी सांस तक दिल्ली के गीत गाता रहूंगा। दिल्ली हमारे उप महाद्वीप के सौहार्द की आत्मा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने दुनिया के सामने शांति और सौहार्द का अनोखा एवं बेहतरीन उदाहरण पेश किया है, जहां विभिन्न क्षेत्रों, धर्मों और देशों के लोग एक-साथ रहते हैं। चांदनी चौक में मस्जिद, मंदिर, चर्च और गुरूद्वारा एक पंक्ति में है, जो सर्वधर्म सद्भाव की शानदार मिसाल है। इस मौके पर सिब्बल ने कहा कि विभाजन में लोगों के दिलों का भी बंटवारा हो गया और अब इन दिलों को मिलाने के लिए कोशिश की जानी चाहिए। यदि लोगों के दिल मिल गए तो ‘सीमाएं’ खुदबखुद खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि भले ही लोग सीमा के दूसरी तरफ चले गए हों, लेकिन अपना दिल छोड़कर गए थे। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्यसभा सदस्य मणिशंकर अय्यर ने ‘पॉलिसी एंड प्लानिंग ग्रुप’ की तरफ से किया था।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:15 AM
ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

बालेश्वर। ओडिशा के चांदीपुर स्थित परीक्षण स्थल से बुधवार को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। सेना के उपयोग से पहले प्रायोगिक तौर पर इसका परीक्षण किया गया है। रक्षा अधिकारी ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण 11.22 बजे परीक्षण परिसर-3 से ग्राउंड मोबाइल लांचर के जरिए किया गया। परीक्षण सफल रहा। 290 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली बह्मोस 200 से 300 किलो परंपरागत विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। अधिकारी ने कहा कि सतह से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण सेना के उपयोग से पहले के परीक्षण का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मिसाइल को पहले ही सेना और नौसना में शामिल कर लिया गया है। ब्रह्मोस के पहले संस्करण को भारतीय नौसेना में 2005 में आईएनएस राजपूत के साथ शामिल किया गया। यह अब सेना के दो रेजिमेंट में पूरी तरह परिचालन में है। इसके हवाई और पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले संस्करण पर काम जारी है। इसकी तैनाती चीन सीमा से लगे अरूणाचल प्रदेश में की जाएगी। भारत-रूस की संयुक्त उद्यम कंपनी ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ हवाई और पनडुब्बी संस्करण पर काम कर रही है और परियोजना पर काम जारी है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:16 AM
विकसित देश उपग्रह प्रक्षेपण के लिए ले रहे हैं भारत से मदद

नई दिल्ली। उपग्रह प्रक्षेपण के मामले में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार हो गया है और दिलचस्प बात यह है कि कनाडा, फ्रांस और जापान जैसे विकसित और उन्नत देश भी अब अपने उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए भारत की मदद ले रहे हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले एक साल में लगभग सात स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है, जबकि 13 विदेशी उपग्रह प्रक्षेपित करने का भी प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि इसरो ने अगले एक साल के दौरान जीसैट-10, संचार क्षेत्र के लिए जीसैट-14, मौसम के चित्र लेने के लिए राडार इमेजिंग उपग्रह, सामुद्रिक स्थिति की जानकारी के लिए अर्गोस और एल्टिका उपग्रह, मौसम के लिए इन्सेट-3 डी तथा भारतीय क्षेत्रीय नेवीगेशन उपग्रह प्रणाली लांच करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि दुनिया के 13 अन्य देशों के लिए भी उपग्रह प्रक्षेपित करने का प्रस्ताव है। नारायणसामी ने फ्रांसिस्को सरदिन्हा और जयप्रकाश अग्रवाल के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि आस्ट्रिया के लिए दो, कनाडा के लिए चार, डेनमार्क के लिए एक, फ्रांस के लिए एक, जर्मनी के लिए दो, इंडोनेशिया के लिए दो और जापान के लिए एक उपग्रह प्रक्षेपित करने का प्रस्ताव है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:16 AM
बलूचिस्तान में हत्या, मानवाधिकारों के उल्लंघन पर अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग

वाशिंगटन। एक बलूच मानवाधिकार संगठन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में राष्ट्रवादी नेताओं की कथित नृशंस हत्या तथा मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने का अनुरोध किया है। ब्रिटेन स्थित बलूच मानवाधिकार परिषद ने पत्र में कहा है कि हम प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बोएनेर से अनुरोध करते हैं कि वे पाकिस्तान की सेना द्वारा बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन तथा बलूच राष्ट्रवादी नेताओं की नृशंस हत्याओं के मामलों की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच कराएं। पत्र मंगलवार को समाचारपत्रों में प्रकाशित हुआ। संगठन ने इस मामले में अमेरिका तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल मदद का अनुरोध किया है। परिषद के महासचिव समद बलूच द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि हमारा मानना है कि अमेरिका हजारों बलूचों की जान बचाने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की स्थिति में है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि पाकिस्तान बलूचिस्तान में जघन्य अपराध कर रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि बलूच लोगों के पास स्व-निर्णय का अधिकार है। मानवाधिकार संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बलूचिस्तान में रिपोर्टिंग करने से रोक रहा है। इसके कारण वहां बड़े पैमाने पर खुलेआम मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। पत्र में प्रतिनिधिसभा में बलूचों के स्व-निर्णय के अधिकार से जुड़ा प्रस्ताव रखे जाने का स्वागत किया गया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:18 AM
सिर्फ लोकपाल कानून से नहीं मिटेगा भ्रष्टाचार : अक्षय कुमार

इंदौर। फिल्म स्टार अक्षय कुमार मानते हैं कि प्रस्तावित लोकपाल कानून देश से भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए इकलौता अस्त्र नहीं है और इस समस्या के हल के लिए हर नागरिक को खुद भी पहल करनी होगी। अपनी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 2’ के प्रचार के लिए साथी अदाकारों के साथ यहां आए अक्षय ने संवाददाताओं से कहा कि देश में फैला भ्रष्टाचार अकेले लोकपाल विधेयक से नहीं मिटेगा। इसे मिटाने के लिए हम सबको भी पहल करनी होगी। एक अरसे से लगातार हास्य फिल्मों में नजर आ रहे ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ ने स्पष्ट किया कि उन्होंने एक्शन भूमिकाओं से पूरी तरह किनारा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि आप मुझे आने वाले दिनों में राउडी राठौड़ और कुछ दूसरी फिल्मों में फिर एक्शन अवतार में देखेंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:18 AM
संयुक्त राष्ट्र ने की सूडान सीमा पर हिंसा खत्म करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान और दक्षिण सूडान से अपनी सीमा पर हिंसा समाप्त करने की अपील की है। दोनों देशों की सीमा के पास हिंसा से एक बार फिर से युद्ध की परिस्थिति बन गई है। सूडानी लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को दक्षिण सूडान पर हवाई हमला किया। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। मंगलवार को जारी एक बयान में 15 सदस्यीय परिषद ने सभी पक्षों से सीमावर्ती इलाकों में सैन्य अभियान बंद करने और हिंसा खत्म करने की अपील की। ब्रिटेन के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत मार्क लयाल ग्रांट ने भी अपने बयान में दोनों पक्षों से संयम बरतने और उद्देश्यपूर्ण बातचीत की अपील की। उन्होंने दोनों पक्षों को सीधे या परोक्ष रूप से ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से मना किया जिससे दूसरे की सुरक्षा प्रभावित होती हो। उधर, सूडान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अल ओबैद मेरूह ने कहा कि दक्षिण सूडान द्वारा की गई बमबारी के बाद यह कदम उठाया गया था।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:19 AM
ब्रिटेन में प्रदर्शित किया जाएगा आइंस्टीन का मस्तिष्क

लंदन। ब्रिटेन में एक प्रदर्शनी में पहली बार अल्बर्ट आइंस्टीन के मस्तिष्क का एक भाग प्रदर्शित किया जाएगा। इसे कंप्यूटर के पिता माने जाने वाले चार्ल्स बैबेज के मस्तिष्क के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। वर्ष 1955 में जब 76 वर्ष की उम्र में आइंस्टीन की मृत्यु हुई तो उनके मस्तिष्क को दो भागों में बांटा गया । दोनों को लंदन में ‘वेलकम कलेक्शन’ में प्रदर्शित किया जाएगा। ‘ब्रेन्स द माइंड एज मैटर’ शीर्षक वाली इस प्रदर्शनी में इन दोनों के अलावा एक हत्यारे का मस्तिष्क भी प्रदर्शित किया जाएगा। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार आइंस्टीन के मस्तिष्क की दो स्लाइडों को फिलाडेल्फिया के ‘मुट्टर संग्रहालय’ से लोन पर लिया गया है। गुरुवार से आरंभ हो रही यह प्रदर्शनी 17 जून तक चलेगी।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:19 AM
अमेरिकी समिति ने दी तिब्बत पर विधेयक को मंजूरी

वाशिंगटन। चीन सरकार से नाराज तिब्बतियों द्वारा आत्मदाह की घटनाओं के बाद अमेरिकी संसद सीनेट की एक समिति ने तिब्बत से संबद्ध विधेयक को मंजूरी दी है। विधेयक में चीन से तिब्बती क्षेत्र में प्रतिबंधों को कम करने और कैदियों को रिहा करने की अपील की गई है। सीनेट ने मंगलवार के प्रस्ताव में कहा कि वह मरने वाले प्रदर्शनकारियों के प्रति शोक प्रकट करती है, तिब्बतियों का दमन करने वाली नीतियों पर अफसोस जताती है और चीन से मनमाने ढंग से गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की अपील करती है। ‘सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी’ ने ईरान, सूडान और सीरिया से जुड़े कई विधेयकों को मंजूरी दी। समिति ने लीबिया और ट्यूनीशिया सहित कई देशों के राजदूतों के नामों पर भी अपनी मुहर लगाई। समिति ने विधयेकों और नामांकनों को सीनेट को भेज दिया है जिसे भविष्य में मंजूरी दिए जाने की संभावना है। प्रस्ताव में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से तिब्बत मामले में चीन से बात करने और क्षेत्र में पत्रकारों तथा राजनयिकों की बेरोक-टोक आवाजाही की अपील की गई है। चीन के धार्मिक और राजनीतिक दबाव के खिलाफ 2011 से अब तक 29 तिब्बतियों ने आत्मदाह किया है। इनमें अधिकतर बौद्ध भिक्षु थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:20 AM
पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बुधवार तड़के भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई। क्षेत्रीय मौसम विभाग के भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप सुबह पांच बज कर 10 मिनट पर आया। इसका केंद्र बिहार-नेपाल सीमा के पास 26.1 अक्षांश और 87.8 देशांतर पर स्थित था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:25 AM
'राउडी राठौर' में आइटम गीत करेंगी मरियम जकारिया

मुंबई। सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘एजेंट विनोद’ से बालीवुड में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली ईरानी सुंदरी मरियम जकारिया जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘राउडी राठौर’ में आइटम गीत करेंगी । इस फिल्म में अक्षय कुमार नजर आयेंगे । जासूसी कहानी पर आधारित एजेंट विनोद में मरियम, करीना कपूर के साथ मुजरा गीत ‘दिल मेरा मुफ्त का’ में दिखाई दी थी । अब प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘राउडी राठौर’ में आइटम गीत करेंगी। मरियम ने कहा, ‘‘मैं राउडी राठौर फिल्म में आइटम गीत कर रही हूं । इस गीत में मैं भारतीय वेशभूषा में नजर आउंगी ।’’ राउडी राठौर फिल्म तेलगू फिल्म ‘विक्रमाराकुडु’ की रिमेक है और इसके निर्माता संजय लीला भंसाली हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:26 AM
महिला को जबरन गुलाल मलने का आरोपी बरी

नई दिल्ली। एक महिला के बदन पर जबरन गुलाल मल कर छेड़छाड़ करने के आरोपी शख्स को दिल्ली की एक अदालत ने आज बरी कर दिया। जबरन गुलाल मले जाने के दौरान महिला जख्मी भी हो गयी थी। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सावित्री ने आरोपी को यह कहते हुए बरी कर दिया कि उसकी मंशा गलत नहीं थी और त्योहार के उत्साह में उसने महिला पर रंग डाला था। मजिस्ट्रेट ने कहा कि आरोपी बहादुर का बर्ताव अप्राकृतिक नहीं था, क्योंकि वह समाज के सभ्य वर्ग से संबंध नहीं रखता और उसने मजाक में ऐसा किया। उन्होंने अपने फैसले में कहा, ‘‘यह मानते हुए कि वह होली का त्योहार था, ऐसे में यह दलील, कि उसकी मंशा यह कतई नहीं थी कि शिकायतकर्ता से छेड़छाड़ करे, विश्वास करने लायक है और आरोपी का व्यवहार अप्राकृतिक भी नहीं था ...।’’

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:27 AM
राजोआना के समर्थन में पंजाब में बंद से जनजीवन प्रभावित

चंडीगढ़। पंजाब में बेअंत सिंह हत्या मामले में दोषी ठहराए गए बलवंत सिंह राजोआना को दी जाने वाली फांसी के विरोध में कट्टरपंथी सिख संगठनों के बुधवार को बंद के आह्वान से राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा। पटियाला से मिली रिपोर्ट के अनुसार शहर में बंद का पूरा असर है। वहीं के केंद्रीय कारागार में राजोआना बंद है। औद्योगिक शहर लुधियाना में स्थिति शांतिपूर्ण रही। रेस्तरां तथा खाने-पीने की दुकानें खुली रहीं, जबकि वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आंशिक रूप से खुले। उधर, फगवाड़ा में बंद का असर दिखा। सड़क यातायात सामान्य रहा, लेकिन सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी। सिख समुदाय के कुछ लोगों ने झंडे लेकर जुलूस निकाला। सुरक्षाकर्मी शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील जगहों पर गश्त कर रहे थे। कट्टरपंथी दल खालसा, खालसा एक्शन कमेटी तथा खालसा मिशन संगठन ने सिख समुदाय से स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान और कारोबार बंद रखने को कहा। सुरक्षा बलों ने लोगों में विश्वास बहाली के लिए राज्य के प्रमुख ठिकानों पर फ्लैग मार्च किया। इस बीच, पटियाला सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्र्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। अकाल तख्त के निर्देश पर राजोआना के समर्थन में राज्य के विभिन्न भागों में प्रार्थना का आयोजन किया गया। व्यापार और उद्योग जगत के लोगों ने बंद के मद्देनजर पंजाब सरकार से राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा था।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:28 AM
फांसी के समर्थक नेता पर हमला

जालंधर। राजोआणा की फांसी की सजा को माफ किए जाने की विभिन्न सिख संगठनों की मांग के बीच उसे फांसी दिए जाने की जोरदार वकालत करने वाले एक हिंदू नेता के घर पर आज कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की। राजोआणा को फांसी दिए जाने की मांग करने वाले अखिल भारतीय शिव सेना (हिंदोस्तान) के नेता विनय जालंधरी ने बताया कि बंद कराने वाले जत्थेबंदियों का एक समूह बुधवार को मुझपर हमला करने आया। जब मैने अपना घर बंद कर लिया तो उन्होंने मेरे घर पर जमकर पथराव किया। इससे घर के शीशे टूट गए।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:29 AM
राजोआना की फांसी पर रोक

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए बलवंत सिंह राजोआना को फांसी पर लटकाए जाने के आदेश पर केंद्र ने बुधवार को रोक लगा दी। सिखों के धार्मिक संगठन एसजीपीसी की दया याचिका पर यह कदम उठाया गया है। राजोआना को 31 मार्च को मृत्युदंड दिए जाने का कार्यक्रम था। सूत्रों ने बताया कि मृत्युदंड को रोकने का फैसला इसलिए किया गया कि इस तरह के मामलों के लिए जारी दिशा-निर्देश के तहत एक याचिका दी गई थी। राजोआना को फांसी पर लटकाए जाने के आदेश पर पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया था। एक ओर सत्तारूढ़ अकाली दल उसके मृत्युदंड के विरोध में अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा इस तरह के कदम को समर्थन नहीं दे रही है। राज्य के कांग्रेस नेता व्यक्तिगत स्तर पर उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने का समर्थन कर रहे हैं। दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मुलाकात की और पंजाब सरकार की ओर से राजोआना के लिए उन्हें एक दया याचिका सौंपी। राष्ट्रपति कार्यालय ने बाद में याचिका को केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेज दिया। सामान्य परिस्थितियों में याचिका विधि मंत्रालय और पंजाब सरकार को भेजी जाएगी और टिप्पणी प्राप्त होने के बाद इसे गृह मंत्रालय के विचार के साथ राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। राष्ट्रपति कार्यालय में पहले से 18 दया याचिका पड़ी हुई हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:37 AM
तिब्बती कार्यकर्ता की मौत

नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ की भारत यात्रा के दौरान खुद को आग के हवाले करने वाले युवा तिब्बती कार्यकर्ता की बुधवार सुबह अस्पताल में मौत हो गयी। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उसका इलाज कर रहे डाक्टर एल के मखीजा ने कहा कि 26 वर्षीय जामयांग येशी ने आज सुबह साढ़े सात बजे अंतिम सांस ली। येशी ने सोमवार को जंतर-मंतर पर खुद को आग लगा ली थी। उस समय तिब्बती जंतर-मंतर पर हू जिंताओ की यात्रा का विरोध कर रहे थे। तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर अब तक कम से कम 29 तिब्बती खुद को आग लगा चुके हैं। इनमें से अधिकतर बौद्ध भिक्षुक हैं। येशी पहला तिब्बती है जिसकी स्वयं को आग के हवाले करने से भारत में मौत हुई है। तिब्बती कार्यकर्ताओं के अनुसार वह 2006 में तिब्बत से भारत आया था और पिछले छह साल से भारत में रह रहा था।

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:40 AM
ऐसे जला जामयांग येशी... !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15487&stc=1&d=1332985216

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:42 AM
उसने खुद को आग लगाई और तपिश सहन नहीं कर पाने के कारण दौड़ पड़ा !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15488&stc=1&d=1332985300

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:46 AM
दिल्ली के लोग ऐसे वाकयात के आदी नहीं हैं, अतः पहले तो ज्यादातर लोगों ने इसे मज़ाक समझा, लेकिन येशी गंभीर था ! उसने आग बुझाने का ज़रा प्रयास नहीं किया !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15489&stc=1&d=1332985552

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:49 AM
लोग मामले की गंभीरता तब समझे जब वह काफी जल कर औंधे मुंह गिर पड़ा, ... और तब लोग आग बुझाने दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15490&stc=1&d=1332985759

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:54 AM
यह मार्मिक दृश्य देख जंतर मंतर पर मौजूद हज़ारों तिब्बतियों की आत्मा कराह उठी और वे आर्तनाद कर उठे !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15491&stc=1&d=1332986017

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 06:59 AM
यह दुखद हादसा सहन नहीं कर पाने के कारण अनेक महिलाएं बेहोश होकर गिर पडीं, जिन्हें उनके साथियों ने संभाला !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15492&stc=1&d=1332986364

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 07:01 AM
आंदोलनरत तिब्बतियों को वहां से हटा रहे पुलिसकर्मियों के चेहरे बता रहे थे कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन अवश्य कर रहे हैं, लेकिन घटना से वे भी मर्माहत हैं !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15493&stc=1&d=1332986457

Dark Saint Alaick
29-03-2012, 07:10 AM
येशी को जब पुलिस की जिप्सी में अस्पताल भेजा जा रहा था, तब वातावरण मार्मिक था, मानो समय का ज़र्रा-ज़र्रा रो रहा था ! ... और जब मैं यह दृश्य देख रहा था, तो मेरी आत्मा से कराह उठ रही थी, आंखों में भर आए आंसू चित्रों को धुंधला किये दे रहे थे और मेरे लब पूछ रहे थे, हे बापू ! आपके देश में यह क्या ...?

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15494&stc=1&d=1332986966

abhisays
29-03-2012, 07:46 AM
येशी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, आशा करता हूँ एक दिन तिब्बत को उसका हक जरुर मिलेगा. येशी को मेरे तरफ से नमन.

khalid
29-03-2012, 08:14 AM
ऐसे जला जामयांग येशी... !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15487&stc=1&d=1332985216

ओह् खुदा आप की बनाई इस खुबसुरत जिन्दगी की अकाल मौत दिल काँप कर रह गया

Sikandar_Khan
29-03-2012, 08:59 AM
दिल्ली के लोग ऐसे वाकयात के आदी नहीं हैं, अतः पहले तो ज्यादातर लोगों ने इसे मज़ाक समझा, लेकिन येशी गंभीर था ! उसने आग बुझाने का ज़रा प्रयास नहीं किया !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15489&stc=1&d=1332985552

अत्यंत हृदयविदारक चित्र है ! देखकर ही रूह काँप उठी |

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:14 AM
भारत के साथ मजबूत हैं अमेरिका के रक्षा सम्बंध: पेंटागन

वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ के एक आला अधिकारी ने कहा है कि किसी जमाने में शैशवकाल में रहे भारत और अमेरिका के रक्षा सम्बंध अब मजबूत हुए हैं और यह रिश्ता सामरिक साझेदारी के तौर पर बढ़ रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के अवर मंत्री जेम्स मिलर ने अमेरिकी सीनेट में दिए गए एक लिखित बयान में कहा कि आज अमेरिका और भारत के रक्षा सम्बंध मजबूत हैं और बढ़ रहे हैं। इसमें महत्वपूर्ण बातचीत, सैन्य अभ्यास, रक्षा व्यापार, कार्मिक आदान-प्रदान और हथियारों के मामले में सहयोग शामिल है। दो सेनाओं के बीच मजबूत सम्बंध इसे प्रदर्शित करते हैं। मिलर ने कहा कि पिछले दशक में अमेरिका और भारत के रक्षा सम्बंधों में काफी तेज बदलाव हुए हैं। अपरिचित देशों के बीच किसी जमाने में शैशवकाल में रहा सम्बंध अब दो अहम देशों के बीच सामरिक साझेदारी के तौर पर विकसित हुआ है। बीते फरवरी महीने में मिलर ने भारत की यात्रा की थी। वह सालाना अमेरिका -भारत रक्षा नीति समूह की बैठक में शिरकत के लिए गए थे।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:14 AM
भारत के साथ रणनीतिक सहयोग प्रगाढ़ करना चाहता है चीन : जिनताओ

बीजिंग। भारत और चीन के बीच ‘वृहत सहयोग क्षमता’ की संभावना होने की बात करते हुए राष्ट्रपति हू जिनताओ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा है कि चीन की द्विपक्षीय सम्बंधों को विकसित करने और रणनीतिक सहयोग को प्रगाढ़ करने की ‘सीधी नीति’ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने शुक्रवार को यहां मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर नई दिल्ली में कल सिंह के साथ मुलाकात के दौरान जिनताओ ने भारतीय प्रधानमंत्री से कहा कि भारत चीन मैत्री, रणनीतिक सहयोग को प्रगाढ़ करना और साझा विकास की मांग करना चीन की सीधी नीति है। बैठक के नतीजे के बारे में पूछे गए सवाल पर हांग ने कहा कि जिनताओ ने सिंह को सूचित किया था कि हमारे द्विपक्षीय सम्बंधों में चीन की अपेक्षा टिकाऊ और ईमानदार मैत्री है। जिनताओ ने सिंह से कहा कि चीन-भारत सम्बंध के विकास के लिए व्यापक सहयोग क्षमता और संभावना है। जिनताओ को अपने एक दशक लंबे कार्यकाल के दौरान चीन-भारत सम्बंधों में सुधार का श्रेय दिया जाता है। जिंताओ की संभवत: राष्ट्रपति के तौर पर यह आखिरी भारत यात्रा होगी। हांग ने साल 2012 को चीन-भारत मैत्री एवं सहयोग वर्ष घोषित करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने अपने द्विपक्षीय सम्बंधों को रणनीतिक भागीदारी के तौर पर समुन्नत करने की अपनी इच्छा का इजहार किया है। जिनताओ ने सिंह से कहा कि चीन शांतिपूर्ण, खुशहाल और लगातार विकसित हो रहे भारत को देखने की उम्मीद करता है तथा वह और गतिशील चीन-भारत सम्बंध के निर्माण को प्रतिबद्ध है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:15 AM
अमेरिका ने ईरान पर ब्रिक्स की चिंताओं पर कहा कि कूटनीतिक समाधान के लिए अब भी समय

वाशिंगटन। भारत सहित ब्रिक्स के पांच सदस्य देशों की ओर से ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के विकल्पों पर विरोध जताने के बाद अमेरिका ने कहा कि ‘राजनयिक समाधान’ के लिए अभी भी समय है। अमेरिका ने साथ ही कहा कि ईरान मुद्दे को लेकर ब्रिक्स देशों के साथ कोई मतभेद नहीं हैं और वह ईरानी तेल पर निर्भरता कम करने के महत्व पर देशों के साथ विचार-विमर्श जारी रखेगा। ईरान के खिलाफ सैन्य विकल्प पर ब्रिक्स देशों के रु ख के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बातचीत की मेज से कोई भी विकल्प हटाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि हमारा अब भी यह मानना है कि राजनयिक समाधान के लिए अभी भी समय है। ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं का गुरुवार को राजधानी दिल्ली में शिखर सम्मेलन समाप्त हुआ था। इन नेताओं ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उत्पन्न होने वाली स्थिति पर अपनी चिंता जताई और कहा कि किसी भी सैन्य कार्रवाई के ‘विनाशकारी प्रभाव’ हो सकते हैं। उन्होंने इस समस्या के हल के लिए बातचीत और राजनयिक प्रयासों पर जोर दिया। टोनर ने यह पूछे जाने पर नकारात्मक जवाब दिया कि क्या ईरान मुद्दे पर अमेरिका का ब्रिक्स के साथ मतभेद हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:15 AM
जरूरतों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भरता महत्वपूर्ण : सिंह

नई दिल्ली। रक्षा बलों की युद्ध तैयारियों का मुद्दा उठाने वाले सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा कि रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भरता हासिल करने की जरूरत है। सेना प्रमुख ने यहां एसोचैम की ओर से एयरोस्पेस तथा रक्षा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रक्षा बलों, सरकार, औद्योगिक क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र के बीच बढ़ती भागीदारी और समन्वय का समर्थन किया। जनरल सिंह ने कहा कि हमें आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने तथा स्वतंत्र क्षमता हासिल करने के लिए सामरिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है क्योंकि दो स्तंभों पर हमारी नीति आधारित है। ये दो स्तंभ हैं, पहला कि हमारे देश की क्षेत्र पारीय कोई महत्वाकांक्षा नहीं है और दूसरा कि वह किसी पर अपनी विचारधारा थोपना नहीं चाहता। उन्होंने इस जरूरत को भी रेखांकित किया कि बाहरी ताकतों के प्रभाव में आए बिना हमें सशस्त्र बलों को आधुनिक उपकरणों से लैस रखने की क्षमता विकसित करनी होगी। सिंह ने इसके साथ ही कहा कि इसके लिए जरूरत है कि हम अपने सशस्त्र बलों को लैस करने की स्वतंत्र क्षमता हासिल करें, ऐसी क्षमता जो जरूरत से अधिक बाहरी तत्वों पर निर्भर नहीं हो। सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर भारतीय सेना की रक्षा तैयारियों, आधुनिकीकरण तथा हथियार खरीद प्रक्रिया पर चिंता जताई हैं। सेना प्रमुख ने इस बात को रेखांकित किया कि रक्षा उद्योग अपने शुरुआती दिनों से काफी आगे बढ़ा है और अब जटिल प्रणालियों तथा तकनीकों को विकसित करने में सक्षम है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि रक्षा उद्योग को नीतियों को उचित रूप से समझने की जरूरत है। सिंह ने कहा कि निजी क्षेत्र की भागीदारी पर लंबे समय से बहस हो रही है। राष्ट्रीय आर्थिक नीतियों में संस्थागत और नीति उन्मुख बदलाव आए हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारा उद्योग उन सम्बंधों की पेचीदगियों को समझें जो रक्षा उद्योग सेक्टर में राष्ट्रीय नीतियों का निर्धारण करता है। स्वदेशी उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त उद्यमों की ओर से गहरी विश्लेषण क्षमता हासिल करने की जरूरत पर बल देते हुए जनरल सिंह ने कहा कि यदि हम रक्षा सम्बंधी उद्यमों में भागीदारी के दायरे को बढ़ाना चाहते हैं तो संयुक्त उद्यमों को संयुक्त डिजाइन और विकास तथा सह उत्पादन की दिशा में काम करना चाहिए। निजी क्षेत्र के समक्ष पेश आ रही चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहला ठोस तकनीक तक पहुंच। हम इसे कैसे हासिल करेंगे और हमें कौन देगा? ऐसी तकनीक को हासिल करने के लिए क्या व्यवस्था करनी होगी। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे मानवीय संसाधन इस प्रकार की तकनीक पर काम करने में सक्षम हैं। उन्होंने अनुसंधान और विकास पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत बताई।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:16 AM
हिटलर के माता-पिता की कब्र से पत्थर हटाया गया

विएना। जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर के माता-पिता की कब्र में लगे उस पत्थर को हटा दिया गया है जिस पर उनका नाम खुदा हुआ था। लिओंडिंग के महापौर वाल्टर ब्रूनर ने कहा कि यह निर्णय परिवार के एक रिश्तेदार की ओर से किया गया जिसमें कहा कि वह नहीं चाहती कि यह कब्र नाजी समर्थकों के लिए एक पवित्र स्थल बना रहे। हिटलर का जन्म लिओंडिंग के पास स्थित ब्राउनाउ नगर में हुआ था लेकिन उसने अपना बचपन लिंज शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित लिओंडिंग में बिताया। ब्रूनर ने कहा कि उनके पास हिटलर के रिश्तेदार के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह उनके इस निर्णय पर प्रसन्न हैं। कब्र से पत्थर को गत बुधवार को हटाया गया।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:16 AM
चिदम्बरम ने जारी किया पुलिस मैन्युअल

नई दिल्ली। गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने 16 साल के अंतराल के बाद पुलिस ड्रिल मैन्युअल जारी किया जो देश के सभी बलों में बेहतर अनुशासन तथा एकरूपता की नींव के तौर पर काम करेगा। ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से तैयार नया मैन्युअल इस लिहाज से काफी महत्व रखता है कि पिछले कई सालों में बलों में नए हथियार, आॅपरेशन उपकरण, नए वर्दी नियम तथा अन्य विधाएं शामिल की गई हैं और यह पुलिस निर्देशकों को दिशा निर्देश उपलब्ध कराएगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि पुलिस ड्रिल अनुशासन के विकास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है और इसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:17 AM
कपास के बीजों से उत्पादन हुआ दोगुना से अधिक

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि बीटी कपास के बीजों के इस्तेमाल के बाद देश में कपास का उत्पादन दोगुना से भी अधिक हो गया है। कृषि मंत्री शरद पवार ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि वर्ष 2004-05 में देश में कपास का उत्पादन 164 लाख गांठ था जो वर्ष 2011-12 में बढ़कर 340 लाख गांठ हो गया है। उन्होंने पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि यह साफ संकेत है कि बीटी कपास के बीजों के इस्तेमाल के बाद कपास के उत्पादन में वृद्धि हुई है। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले जिले और मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में किसानों ने बेयर बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से उत्पादित कपास के संकर बीजों के कारण फसलों के नुकसान की शिकायत की। जांच के बाद पता चला कि किसानों को 44,77,672 रुपए का नुकसान हुआ। इन बीजों का विपणन कंपनी ने ही किया था। कृषि मंत्री ने बताया कि बेयरबायो साइंस प्रा लि कंपनी को प्रशासन ने प्रभावित किसानों को 44,77,672 रुपए बतौर मुआवजा देने का निर्देश दिया। कंपनी ने आदेश को मुम्बई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। उन्होंने सत्यव्रत चतुर्वेदी के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार किसानों को यह सुझाव नहीं देती कि फसल के लिए वह कौन सा बीज चुनें। यह फैसला किसान खुद करते हैं। उन्होंने कहा बीटी कपास के बीजों का उपयोग नौ राज्यों में किया जा रहा है और इन राज्यों को कानून में यह प्रावधान करना चाहिए कि अगर किसानों को नुकसान होता है, अगर फसल अच्छी नहीं होती तो कंपनी इसके लिए मुआवजा दे। एम वेंकैया नायडू के पूरक प्रश्न के जवाब में पवार ने कहा कि देश में 41 कंपनियां बीटी कपास के बीजों का उत्पादन कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:17 AM
प्रधानमंत्री के बारे में अपनी टिप्पणी को विपक्ष के नेता ने वापस लिया

सिडनी। आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के परिधान और रु प रंग पर अपने आपत्तिजनक बयान को विपक्ष के नेता टोनी एबोट ने शुक्रवार को वापस ले लिया। इस पूरे विवाद की शुरूआत तब हुई जब नारी अधिकारवादी जरमेन ग्रीर ने ‘एबीसी टेलीविजन’ पर कहा कि गिलार्ड ने अनाकर्षक जैकेट पहना था और उससे शरीर का प्रदर्शन हो रहा था। ग्रीर ने कहा कि जब भी वह यह परिधान धारण करती हैं वह काफी बेतुका नजर आती हैं। उधर, एक सामुदायिक फोरम के एक कार्यक्रम के दौरान टोनी एबोट ने इस मामले पर बयान देकर आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुझे पता है और मैं जानता हूं। उस पर जरमेन ग्रीर ने सही कहा था। जब टेलीविजन पर उनकी इस टिप्पणी को लगातार दिखाया गया तो उन्होंने अपनी टिप्पणी पर खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह बिना सोचे-समझे दिया गया बयान था और मुझे यह नहीं कहना चाहिए था। मैं इस पर खेद प्रकट करता हूं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:18 AM
आईएसआई से नियंत्रित हैं मीरवाइज उमर फारूक : अमेरिकी वकील

वाशिंगटन। अमेरिका की एक जिला अदालत को एक वकील ने सूचित किया कि अलगाववादी नेता और हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा ‘समर्थित एवं नियंत्रित’ हैं। गुलाम नबी फाई को सजा सुनाने से पहले अमेरिकी वकील नील एच मैकब्राइड ने कहा कि मीरवाइज उमर फारूक आईएसआई द्वारा समर्थित और नियंत्रित हैं। फाई ने पिछले साल गिरफ्तार किए जाने के बाद आईएसआई से धन हासिल करने के आरोपों में अपना गुनाह कबूला था। मैकब्राइड ने बुधवार को वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में अमेरिकी जिला अदालत को 10 पन्नों का एक फुटनोट सौंपकर इस बारे में सूचित किया। जेद्दा से दिल्ली पहुंचे मीरवाइज से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सकता। मैकब्राइड ने कहा कि फाई ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत और अमेरिका के कम से कम 53 लोग उसके समर्थन में हैं। उनमें से सबने जिला न्यायाधीश लियम ओ ग्रेडी से कश्मीरी अलगाववादी को हल्की सजा देने की मांग की है। फुटनोट में अमेरिकी वकील ने कहा कि फाई द्वारा अदालत को सौंपे गए पत्रों के अनेक लेख तथ्यों का खुलासा करने में विफल रहे। उनका खुलासा अदालत के समक्ष उनकी विश्वसनीयता को कमजोर कर सकता है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:19 AM
रूस में हिंदुओं के सबसे बड़े मंदिर पर तोड़े जाने का मंडरा रहा है खतरा

मास्को। सेंट पीटर्सबर्ग स्थित रूस के सबसे बड़े वैदिक कल्चरल सेंटर को तोड़े जाने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि एक अदालत ने किराए पर दिए गए परिसर से उसे हटाए जाने का आदेश दिया है। यह कल्चरल सेंटर देश में हिंदुओं का सबसे बड़ा मंदिर है। सेंट पीटर्सबर्ग नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का गृह नगर है। सेंटर के अध्यक्ष सुरेन कारापेटियन ने कहा कि मध्यस्थ अदालत के मंगलवार के फैसले के बाद रूस के सबसे बड़े हिंदू मंदिर को तोड़ा जाएगा। उन्होंने भारत और रूस के राष्ट्रपति से तत्काल मदद प्रदान करने की मांग की है। कारापेटियन ने कहा कि हम भारत सरकार से किसी तरह के हस्तक्षेप की अपेक्षा कर रहे हैं क्योंकि हम रूस में भारतीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा कर रहे हैं। हम रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव से अपील करते हैं कि वह हमारे उद्देश्य में मदद करें और सांस्कृतिक केंद्र और मंदिर को तोड़े जाने से बचाएं। उन्होंने कहा कि हमें न्याय नहीं मिल रहा है और हमें अवैध तरीके से हटाया जा रहा है। हमारा 49 साल के लिए पट्टा समझौता है। पट्टा समझौते पर सरकारी संघीय शोध संस्थान के साथ 1992 में हस्ताक्षर किया गया था। अब उसे ज्वाइंट स्टॉक कंपनी जेएससी ‘गॉसनिखिमनालित’ में परिवर्तित कर दिया गया है। सेंट पीटर्सबर्ग में पश्चिमोत्तर जिले की संघीय मध्यस्थता अदालत ने 13 वीं मध्यस्थता अपील अदालत के फैसले को बरकरार रखा। तेरहवीं मध्यस्थता अपील अदालत ने स्थानीय हिंदू संगठन ‘वेदिक सोसाइटी आॅफ स्पिरिचुअल डेवलपमेंट’ और जेएससी ‘गोसनिखिमनालित’ के बीच हुए पट्टा समझौते को रद्द कर दिया था। अदालत ने मंदिर को बचाने से इंकार कर दिया और किराए पर दिए गए परिसर से हिंदू मंदिर को हटाने का आदेश दिया है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:20 AM
सद्दाम हुसैन या मुअम्मर कज्जाफी से बदतर हैं बिदारी : उच्च न्यायालय

बेंगलूरु। एक सख्त फैसले में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शंकर बिदारी की प्रदेश पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक पद पर नियुक्ति को रद्द कर दिया और जंगलदस्यु वीरप्पन की खोज के दौरान उनकी अगुवाई वाली एसटीएफ की कथित यातनाओं के लिए उन्हें ‘सद्दाम हुसैन और मुअम्मर कज्जाफी से भी बदतर’ बताया। कैट के आदेश को चुनौती देने वाली सरकार और बिदारी की याचिकाओं को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति एन कुमार की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से उनकी नियुक्ति को अवैध करार दिया। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के फैसले को बरकरार रखते हुए अदालत ने कहा कि मामले के तथ्यों के आलोक में, हम आदेश में कोई गलती नहीं पाते हैं। यह न्यायसंगत है। अदालत ने बिदारी की दलीलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था कि वीरप्पन को पकड़ने के लिए बनी कर्नाटक और तमिलनाडु की संयुक्त कार्य बल के महज उपकमांडर थे और ‘सद्दाम हुसैन या मुअम्मर कज्जाफी के तरह सर्वत्र मौजूद या सर्वशक्तिमान’ नहीं थे। अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा कि हालांकि वह उनमें से नहीं थे लेकिन अगर दो आदिवासी महिलाओं की उनके हलफनामे में कही गई बातें सच हैं तो वह सद्दाम हुसैन और मुअम्मर कज्जाफी से भी बदतर हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:20 AM
पेट्रोल दाम कल से 3 रूपए लीटर बढ़ने के आसार

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां एक अप्रैल से पेट्रोल के दाम में कम से कम 3 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही हैं। तेल कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें पेट्रोल पर प्रति लीटर 6.43 रूपए का नुकसान हो रहा है और 20 प्रतिशत बिक्री कर जोड़ दें तो दिल्ली में ऐच्छिक वृद्धि 7.72 रूपए प्रति लीटर बैठती है। हम समझते हैं कि एक बार में 7.72 रूपए प्रति लीटर की वृद्धि करना मुश्किल है, लेकिन तीन या चार रूपए प्रति लीटर की वृद्धि संभव है। तेल कंपनियों ने पिछली बार एक दिसंबर को पेट्रोल के दामों में संशोधन किया था जब कीमतें 0.78 रूपए प्रति लीटर घटाई गई थीं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:21 AM
मोदी सरकार ने किया 43 हजार करोड़ का घोटाला
कांग्रेस ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाले से लगाया आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की ताजा रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि गुजरात में मोदी सरकार के 43 हजार करोड रूपए से अधिक के घोटाले पर वह मौन क्यों है। कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और गुजरात के प्रभारी मोहन प्रकाश ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि सीएजी की राज्य विधानसभा में पेश रिपोर्ट में इस वर्ष 16,706 करोड़ रूपए का भ्रष्टाचार होने का खुलासा किया गया है। इसे मिलाकर सीएजी मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान कुल 43हजार करोड़ रूपए से अधिक के भ्रष्टाचार का खुलासा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट को लेकर संसद ठप कर देने वाली भाजपा तथा उसके सहयोगी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता की गाढी कमाई की की जा रही लूट पर चुप क्यों है। गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मोडवाडिया ने आरोप लगाया कि कि मोदी सरकार ने पिछली फरवरी में आई रिपोर्ट को बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में विपक्ष के पूरे सदस्यों को बाहर करने के बाद रखा। सीएजी ने साफ किया है कि राज्य में कच्चे तेल की खोज के नाम पर सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रूपए का चूना लगाया गया है। मोदी के इशारे पर राज्य में कच्चे तेल की खोज के नाम पर करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाए गए जबकि विशेषज्ञों ने शुरु में ही कह दिया था कि इसमें कोई सफलता नहीं मिलने वाली है। इससे गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम को 12,490 करोड रूपए का नुकसान उठाना पड़ा। इतना ही नहीं मोदी के इशारे पर इस कंपनी ने अदानी समूह को लागत से भी कम कीमत पर गैस उपलब्ध कराई जिसकी वजह से भी उसे भारी नुकसान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अदानी समूह को कच्छ के मुंदडा में 5.94 करोड वर्ग मीटर जमीन एक से 32 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से उपलब्ध करायी जबकि उसकी बाजार कीमत 15हजार रूपए प्रति वर्ग मीटर है। अदानी समूह ने बाद में इस जमीन को बाजार दर पर बेचकर भारी मुनाफा कमाया। सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार ने अदानी समूह के अलावा रिलायंस और एस्सार को भी बहुत फायदा पहुंचाया।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:28 AM
भाजपा विधायकों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
एंबुलेंस खरीददारी में घोटाले का आरोप

नई दिल्ली। भाजपा राजस्थान में एनआरएचएम घोटाले को उठाकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के नाकाम प्रयास में है और इसी सिलसिले में शुक्रवार को राज्यपाल शिवराज सिंह पाटिल को ज्ञापन सौंपा गया। किरीट सौमेया की सलाह पर भाजपा ने ऐसा किया है। पार्टी उत्तर प्रदेश में भी यह मामला उठाने का प्रयास कर चुकी थी जहां उसे कामयाबी नहीं मिली थी।
राजस्थान में एंबुलेंस की खरीदादारी में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रदेश के भाजपा विधायकों ने शुक्रवार को राज्यपाल शिवराज पाटिल से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने मामले पर विचार का आश्वासन दिया है। भाजपा विधायकों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्रदेश में 108 एंबुलेंस के खरीददारी में घोटाला हुआ है इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। भाजपा ने एंबुलेंस खरीद के इस घोटाले में केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम के पुत्र कास्थी चिदंबरम, केंद्रीय मंत्री वायलर रवि के पुत्र रवि कृष्णा, संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट के अलावा वायलर रवि के ही एक रिश्तेदार का नाम शामिल कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। लेकिन भाजपा के इस तर्क की असलियत कुछ और है। भाजपा को लगता है कि इस घोटाले के बहाने कांग्रेस सरकार को अस्थिर किया जाए। भाजपा अपने बूते प्रदेश में कुछ कर पाने में सफल नहीं हो रही है इसलिए ऐसे पुराने मुददे उठा रही है। चिदंबरम और वायलर रवि पहले ही इंकार कर चुके हैं कि इस तरह के घोटाले में उनके परिवार का कोई हाथ है। ऐसी कोई कंपनी में उनके कोई रिश्तेदार भी नहीं है। एंबुलेंस घोटाले के नाम पर एकजुट होकर भाजपा अगले साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस का सामना मजबूती से करने की कोशिश में है लेकिन शायद ही उसे कामयाबी मिले।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:28 AM
होंडुरास की जेल में आग लगने से 18 मरे

तेगुसिगाल्पा। होंडुरास में सशस्त्र कैदियों के बीच हुई झड़प के दौरान एक जेल में आग लग गई। इस घटना में कम से कम 18 लोगों के मरने की खबर है। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को हुई इस घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अभी कुछ हफ्ते पहले होंडुरास की एक अन्य जेल में आग लग जाने से 361 लोगों की मौत हो गई थी। सान पेड्रो सुला शहर के पुलिस आयुक्त याइर मेसा ने बताया कि दंगे पर काबू पा लिया गया है लेकिन राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा के प्रमुख अल्फोंसो मेदिना के अनुसार जेल के एक हिस्से पर अब भी कैदियों का कब्जा है जो हथगोलों से लैस हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:28 AM
पाक में मुठभेड़, 35 दहशतगर्द हलाक

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत ओरकजई कबायली इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ों में कम से कम 35 आतंकवादी और एक सुरक्षाकर्मी मारे गए। टीवी न्यूज चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल बालारस और खादेजई इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, कुल 35 आतंकवादी सुरक्षा बलों का शिकार बने। एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने बालारस इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है। ओरकजई इलाके में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तालिबान समर्थक आतंकवादियों के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के सात अर्द्ध-स्वायत्त कबायली जिलों में ओरकजई भी एक है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:30 AM
वियतनामी तेल ब्लॉक में भारतीय उत्खनन नियमों के दायरे में

नई दिल्ली। वियतनाम ने शुक्रवार को मजबूती से अपनी बात रखते हुए कहा कि वियतनामी ब्लाकों में भारत की ओर से तेल के उत्खनन का चीन द्वारा विरोध किया जाना संयुक्त राष्ट्र के नियमों के अनुसार नहीं है। उसने साथ ही कहा कि ये ब्लॉक उसके स्वायत्त क्षेत्र के भीतर आते हैं। वियतनाम के उप प्रधानमंत्री नागूयेन थियेन नहाना ने कहा कि वियतनाम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्वीकृत क्षेत्रों में ही तेल का उत्खनन करेगा और जिन तेल ब्लॉकों में भारत उत्खनन कर रहा है वे वियतनाम के स्वायत्त क्षेत्र की 200 नाटिकल मील के भीतर आते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि स्वायत्तता और अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन का विरोध गलत है , उप प्रधानमंत्री ने कहा कि उसका काम ही यही है। यह उस अंतर्राष्ट्रीय समझौते के अनुसार नहीं है जिसका खुद चीन हस्ताक्षरकर्ता है। भारत की यात्रा पर आए नागूयेन ने संवाददाताओं से कहा कि वियतनाम और चीन समेत अन्य देशों ने 1982 में संयुक्त राष्ट्र में समुद्र के कानून सम्बंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और इसीलिए इन क्षेत्रों में 200 नाटिकल मील के क्षेत्र पर वियतनाम का अधिकार है और उसका दावा है। चीन इस आधार पर वियतनामी ब्लॉक में भारत के तेल उत्खनन का विरोध कर रहा है कि यह विवादित क्षेत्र है। चीन के विदेश मंत्रालय में एशियाई विभाग के उप महानिदेशक सुन वेदोंग ने हाल ही में कहा था कि क्षेत्र विवादित है। इसलिए हमें नहीं लगता कि भारत के लिए वहां तेल उत्खनन करना सही होगा। चीनी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने भारत से विवादों में नहीं पड़ने की सलाह देते हुए कहा था कि क्षेत्र में द्वीपों की स्वायत्तता एक बड़ा मुद्दा है और भारत को विवाद के सुलझने तक वहां तेल उत्खनन नहीं करना चाहिए। नागूयेन ने इस बात को भी स्वीकार किया कि आफ शोर और आन शोर अधिक संभावित उत्खनन का पता लगाने के लिए विचार-विमर्श जारी है। उन्होने कहा कि भारतीय उद्यम काफी सक्रियता के साथ वियतनामी कंपनियों से आफ शोर और आन शोर तेल तथा गैस उत्खनन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। असैन्य परमाणु ऊर्जा के मुद्दे पर उप प्रधानमंत्री ने कहा कि वियतनाम की एक परमाणु रिएक्टर बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को बेहद महत्व देते हैं और वियतनाम की एक परमाणु रिएक्टर बनाने की योजना है। भारत और वियतनाम के बीच 2007 में स्थापित सामरिक भागीदारी घोषणापत्र के अनुसार, दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। वियतनाम के हा तिन्ह प्रांत में टाटा स्टील की पांच अरब डॉलर की परियोजना के बारे में पूछे जाने पर नागूयेन ने कहा कि दोनों सरकारें इस मुद्दे पर बातचीत कर रही हैं। यह मसला 2008 से लंबित है। उप प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थाई सदस्यता के दावे का भी समर्थन किया।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:31 AM
पाकिस्तान के पांच महफूज मकानों में रहा था ओसामा

न्यूयॉर्क। ओसामा बिन लादेन की सबसे कम उम्र की बीवी अमाल अहमद अब्दुल फतेह ने खुलासा किया है कि उसका शौहर अमेरिका पर हुए 9/11 हमले के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पांच महफूज मकानों में नौ साल तक अपने परिवार के साथ रहा । पिछले साल अमेरिकी विशेष बलों के एक अभियान में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारा गया ओसामा जब फरार चल रहा था उस वक्त की उसकी जिंदगी के बारे में यह अहम खुलासा फतेह ने उन पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने किया था जो शहर में अल-कायदा प्रमुख की मौजूदगी की जांच कर रहे हैं। फतेह का यह खुलासा 19 जनवरी की तारीख वाली पुलिस रिपोर्ट में शामिल है। रिपोर्ट की मानें तो फतेह ने साल 2000 में ओसामा बिन लादेन से शादी की रजामंदी दी थी क्योंकि उसकी ख्वाहिश किसी मुजाहिद से ब्याही जाने की थी। जुलाई 2000 में वह कराची आई और महीनों बाद अपने पति और उसकी दो और बीवियों के पास अफगानिस्तान चली गई जहां ओसामा कंधार प्रांत के बाहरी इलाके में रहता था। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 11 सितंबर के हमले की वजह से लादेन का परिवार बिखर गया। फतेह अपनी नवजात बच्ची साफिया के साथ फिर कराची लौट आई और वहां तकरीबन नौ महीने रही। इस दौरान वह सात मकानों में रही जिसका इंतजाम किसी पाकिस्तानी परिवार और लादेन के बड़े बेटे साद ने किया था। साल 2002 के आखिरी छह महीने में उसने कराची छोड़ दिया। तब एक बार फिर फतेह को अपने शौहर के साथ रहने का मौका मिला। यह ऐसा वक्त था जब अमेरिका जोर-शोर से लादेन की तलाश में जुटा था क्योंकि अल कायदा के लड़कों ने केन्या में एक इसराइली शख्स के होटल और इंडोनेशिया के नाइट क्लबों पर दहशतगर्दी हमले किए थे। इन दिनों पाकिस्तान-अफगानिस्तान के सीमाई इलाकों में सरगर्मी से ओसामा की तलाश की जा रही थी। फतेह ने अधिकारियों को बताया कि लादेन अपने परिवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कबायली नहीं बल्कि पहाड़ी इलाकों में लेकर चला आया था । जबकि पश्चिमी देश कबायली इलाकों में लादेन की तलाश की जा रही थी। लादेन की बीवी ने बताया कि वे पहले इस्लामाबाद से 80 मील की दूरी पर स्थित स्वात के शांगला जिले में ठहरे। यहां उन्होंने आठ-नौ महीनों का अपना ठहराव दो मकानों में बिताया। फिर साल 2003 में वे हरिपुर चले गए जो इस्लामाबाद से सटा एक छोटा सा शहर है। यहां उन्होंने किराए के एक मकान में दो साल बिताए। हरिपुर में ही फतेह ने साल 2003 मेंअपनी बेटी आसिया को जन्म दिया जबकि 2004 में वह इब्राहिम की मां बनी। दोनों बच्चे हरिपुर के एक सरकारी अस्पताल में ही पैदा हुए।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:31 AM
निजी नर्सिंग संस्थानों में मिलीं अनियमताएं

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से राज्य के सात जिलों में संचालित निजी नर्सिग संस्थानों पर मारे गए छापों में काफी अनियमताएं सामने आई है। ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर भरतपुर, जिलों के अट्ठाइस निजी नर्सिग संस्थानों पर की गई कार्यवाही में भर्ती, कर्मचारियों एवं सुविधाओं के मामले में काफी अनियमताएं मिलीं है। ब्यूरो सभी संस्थानों के दस्तावेत जब्त कर जांच कर रहा है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:32 AM
मंदिर से दो देसी बम बरामद

तिरुनेलवेली। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के कृष्णापुरम के निकट 16वीं सदी में बनाए गए वेंकटचलपति मंदिर से दो शक्तिशाली देसी बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि एक बम निरोधक दस्ते ने मंदिर की छत से बम बरामद किए। बम निरोधक दस्ते ने पानी की बाल्टी में बमों को रखकर इसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने कहा कि वह सभी कोण से मामले की जांच कर रही है जिसमें कट्टरपंथियों के शामिल होने की आशंका की भी जांच जारी है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:32 AM
निर्दलीय की कार से मिले सवा दो करोड़

रांची। झारखंड की राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार सुबह प्रारंभ हुए मतदान से ठीक पहले तड़के छापा मारकर नामकुम इलाके से निर्दलीय उम्मीदवार के छोटे भाई सुरेश अग्रवाल की कार से आयकर विभाग ने दो करोड़, पंद्रह लाख रुपए नकदी बरामद की। आयकर विभाग के जांच निदेशक अजय कुमार के अनुसार दो लोगों को हिरासत में लिया।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:33 AM
देश में हृदय रोग के कारण सबसे अधिक मौत

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि देश में हृदय रोग के कारण सबसे अधिक 18.7 प्रतिशत लोगों की मौत होती है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि भारत के महापंजीयक की ओर से देश में मौत के कारणों के एक मूल्यांकन में यह बात सामने आई है कि हृदय से जुड़े रोग के कारण 18.7 प्रतिशत लोगों की मौत होती है जबकि दमा एवं श्वसन सम्बंधी बीमारी के कारण 8.7 प्रतिशत, अतिसार रोग के कारण 8.1 प्रतिशत लोग, पैरीनैटन कंडिशन के कारण 6.3 प्रतिशत लोग, क्षय रोग के कारण 6 प्रतिशत लोगों के मौत की बात सामने आई है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:34 AM
जरूरत से कम एकत्र हो रहा है खून

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि देश में जरूरत से कम खून एकत्र किया जा रहा है। लोकसभा में एकनाथ गायकवाड़, आनंद प्रकाश परांजपे, संजय भोई, बी बी पाटिल और पूर्णमासी राम के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में प्रति वर्ष एक करोड़ इकाई खून की जरूरत है। अप्रेल 2011 से जनवरी 2012 तक 77.14 लाख इकाई खून एकत्र किया गया। उन्होंने कहा कि देश में इस समय 2,517 ब्लड बैंक हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:54 AM
बेटी की शादी के लिए पिता को करना पडा अपना विवाह

हरदोई। बेटी के हाथ पीले करने की खातिर किसी बाप को अगर पहले अपने हाथ पीले करने पडे तो यह सुनने में ही अजीब लगेगा लेकिन उत्तरप्रदेश के एक जिले में बेटी की शादी के लिए पहले पिता के विवाह करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव का है। शादी करने वाले बुजुर्ग पिता की दस संतानों में सात जीवित हैं। हरदोई के बेनीगंज थाने के बक्सापुर गांव की दो बहुए उषा वर्मा समाजवादी पार्टी की सांसद और राजेश्वरी देवी विधायक हैं। इस गांव के रहने वाले दलित बिरादरी के रामौतार ने करीब बीस साल पूर्व अपने बडे भाई की साली को गरीबी के कारण विवाह नहीं कर पाने के कारण अपने साथ रख लिया था तब से दोनों एक साथ पति पत्नी के रप में रहते थे और दोनों की दस संताने भी हुई जिनमें सात जीवित हैं। एक पुत्र सबसे बडा और बाकी छह बेटियां हैं। दोनों इतने साल एक साथ पति पत्नी के रप में रहते रहे लेकिन शादी करने की जो वजह बनी वह इनकी बेटी थी। दर असल रामौतार जब अपनी बेटी का विवाह करने के लिए रिश्ता देखने गया तो लोगों ने उससे उसके विवाह को लेकर सवाल किया। चूंकि विवाह नहीं किया है इसलिए वह अपनी बेटी का कन्यादान नहीं कर सकेगा। इस समस्या को जब उसने अपने परिवार में बताया तो उसके सगे संबंधियों ने मिलकर उसे विवाह करने की सलाह दे डाली। शुभ मुहूर्त में विवाह का आयोजन किया जिसमें रामौतार दूल्हा बना और जिसे उसने बीस साल पत्नी के रप में रखा था वह दुल्हन बनी। उसके बाद गांव के लोग रामौतार को दूल्हा बनाकर उसी के घर बारात लेकर पहुंचे जहां लंबे समय से साथ रह रही राजरानी दुल्हन के रप में सजी उसका इंतजार कर रही थी। बारात में रामौतार का लडका बाहर होने के कारण नहीं शामिल हुआ जबकि उसकी बेटियां बाप की बारात में शामिल हुई उसके बाद सगे संबंधियों की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में अदा की गयी और लोगों को दावत दी गयी।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:54 AM
अमेरिका में हर 88 बच्चों में से एक बच्चा आटिज्म से पीड़ित

वाशिंगटन। अमेरिका में नये आकड़ों से पता चला है कि वहां हर 88 बच्चों में से एक बच्चा आटिज्म से पीड़ित है। अमेरिका में अब तक कराये गये सबसे बड़े सर्वेक्षण में बीमारी नियंत्रण केंद्र के मुताबिक पिछले दो साल में आटिज्म के मामलों में 23 प्रतिशत की बढोतरी हुई है और हर 88 अमेरिकी बच्चों में से एक में यह विकार है। अध्ययन में एक और चौंका देने वाला तथ्य यह है कि लड़कों में यह विकार पांच गुना ज्यादा पाया जाना सामान्य बात है। द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक हर 54 लड़कों में से एक में और 252 लड़कियों में से एक लड़की में यह विकार पाया जाता है। यह शोध आठ साल के बच्चों में कराया गया था और इसमें अश्वेत तथा मैक्सिको मूल के बच्चों में आटिज्म के मामले बढे हैं। आटिज्म एक ऐसी बीमारी है जो जीवन के पहले तीन साल के दौरान होती है । यह दिमाग के संप्रेषण कौशल के सामान्य विकास को प्रभावित करती है ।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:55 AM
बॉलीवुड में वापसी करेंगी मनीषा

मुंबई। ‘खामोशी’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘मुंबई’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री मनीषा कोईराला एक अंतराल के बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। कल रात यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में मनीषा ने बताया कि मैं अपनी फिल्मों के बारे में बाद में बात करूंगी क्योंकि मुझे नहीं पता कि कब मेरे निर्माता और निर्देशक फिल्म की घोषणा करने के लिए तैयार होंगे। लेकिन तीन फिल्मों की पटकथा को मैने मंजूरी दे दी है। मैं दो और निर्देशकों से मिल रहा हूं और मैने उन पटकथाओं को मंजूर कर लिया है। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों में इस साल मैं काम करूंगी और अगले साल दर्शकों के पास मेरी वापसी होगी। 42 वर्षीय नेपाली-भारतीय अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से की थी जो काफी हिट रही थी। कई सालों तक सफल रहने के बाद उन्होंने कई कम बजट की फिल्मों जैसे ‘पैसा वसूल’ :2004:, ‘सिर्फ’, और कुछ अन्य फिल्मों में काम किया था जो बॉक्स आॅफिस पर असफल साबित हुयी थी।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:55 AM
ब्रिटेन के युवा एक सप्ताह में 15 घंटा रहते हैं आनलाइन

लंदन। ब्रिटेनवासी अपना काफी समय इंटरनेट पर गुजारते हैं। एक अध्ययन में कहा गया है कि ब्रिटेन का वयस्क एक सप्ताह में औसतन 15 घंटा कंप्यूटर, इंटरनेट या स्मार्टफोन पर गुजारता है। एक सर्वेक्षण पर आधारित अध्ययन से पता चला है कि 10 में से आठ युवा विभिन्न माध्यमों से आनलाइन रहते हैं और 2005 के आंकड़ों की तुलना में तो 20 फीसदी का इजाफा हो चुका है। ‘डेली मेल’ के मुताबिक सोशल मीडिया साइट और स्मार्टफोन जैसी नयी तकनीक की बदौलत आनलाइन रहने वालों की संख्या में लगातार बढोतरी हुयी है। 59 प्रतिशत इंटरनेट यूजर का सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रोफाइल है और इसमें से दो-तिहाई हर दिन इसे जरूर लॉगइन करते हैं। युवाओं के इंटरनेट पर आने की तुलना में 45 से 54 वर्ष के बीच की उम्र के लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है क्योंकि अधिकांश युवा पहले ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:56 AM
लोकसभा की बैठक 24 अप्रेल तक स्थगित

नई दिल्ली। तेलंगाना मुद्दे को लेकर लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन भी बाधित हुई जिसके कारण एक बार के स्थगन के बाद सदन की बैठक 24 अप्रेल तक के लिए स्थगित कर दी गई। दो चरणों में पूरा होने वाले बजट सत्र में आज से 23 अप्रेल तक अवकाश है और इस सत्र का दूसरा चरण 24 अप्रेल से शुरू होगा जो करीब एक महीने तक चलेगा। पिछले चार दिन की तरह शुक्रवार को भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर टीआरएस और तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस तथा तेदेपा सदस्य आसन के सामने आकर अपनी मांग उठाने लगे। अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल चलाने का सदस्यों से अनुरोध किया लेकिन आसन के सामने एकत्र ये सदस्य पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग के समर्थन में नारे लगाते रहे। व्यवस्था कायम नहीं होने पर अध्यक्ष ने कुछ ही मिनट बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। दोपहर बारह बजे बैठक शुरू होने पर उक्त सदस्य पृथक तेलंगाना राज्य की मांग वाली तख्तियां लिए फिर आसन के सामने आ गए और नारे लगाने लगे। सदन में उपस्थित संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बीच स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से बात करती देखीं गई। आजाद कांग्रेस पार्टी की ओर से आंध्रप्रदेश मामलों के प्रभारी हैं। हंगामा थमते नहीं देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 24 अप्रेल तक के लिए स्थगित कर दी। दोपहर बारह बजे लोकसभा की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर टीआरएस और तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस तथा तेदेपा सदस्य एक बार फिर अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गए और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर नारे लगाने लगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इसी हंगामें के बीच आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और फिर शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करते हुए भाजपा के निशिकांत दूबे को अपनी बात रखने को कहा। शोरशराबे के बीच ही दूबे ने उड़ीसा में अगवा हुए इटली के नागरिक और एक विधायक का मामला उठाया और कहा कि गृहमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। बीजद के भर्तृहरि मेहताब ने कहा कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के कुछ हिस्से माओवादी हिंसा से प्रभावित है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि वह सम्बंधित राज्य सरकारों से सक्रिय रूप से बातचीत करे ताकि ऐसी घटना पर रोक लग सके। कांग्रेस के संजय निरूपम ने मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र बीमा शक्ति नगर में रहने वाले लागों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए जीवन बीमा निगम से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने की मांग की। इसी दल की अनु टंडन ने मदरसा शिक्षकों के वेतन बकाए का जल्द भुगतान किए जाने की मांग की। हंगामा थमता न देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही 24 अप्रेल ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:57 AM
अदालत ने पूछा, पूर्व ले. जनरल के बारे में प्रेस विज्ञप्ति किसकी ओर से

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि गत पांच मार्च को लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह के खिलाफ आरोपों वाली प्रेस विज्ञप्ति सरकार की ओर से या सैन्य अधिकारियों की व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर जारी की गई थी। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने केंद्र के वकील नीरज चौधरी से कहा कि वह रक्षा मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करके अदालत को इस अपेक्षित विवरण से अवगत कराएं। अदालत ने यह आदेश पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल की ओर से दायर उस याचिका पर दिया जिसमें उन्होंने सैन्य मुख्यालय को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि वह प्रेस विज्ञप्ति को वापस ले ले। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह ने अपने वकील अनिल के. अग्रवाल के जरिए दायर आपराधिक रिट याचिका में सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह और सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति को ‘मानहानिकारक’ करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। तेजिंदर सिंह ने अदालत से अनुरोध किया कि वह उन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करे जिसका उल्लेख उन्होंने अपनी याचिका में किया है। तेजिंदर सिंह ने अपनी याचिका में जनरल वी के सिंह के अलावा, वाइस चीफ्स आफ आर्मी स्टाफ एस के सिंह, (सैन्य गुप्तचर विभाग के महानिदेशक) लेफ्टिनेंट जनरल बी एस ठाकुर (लोकसूचना विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक) मेजर जनरल एस एन नरसिम्हन और लेफ्टिनेंट कर्नल हितेन साहनी पर इस मामले में आरोप लगाए हैं। याचिका में कहा गया है, अधिकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के लिए अधिकृत नहीं थे। इसी तरह उन्हें मुझे बदनाम करने का कोई अधिकार नहीं था। वकील ने सेना के अधिकारियों के कृत्य को ‘अवैध’ करार देते हुए कहा कि अधिकारियों ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए अपने आधिकारिक पद, अधिकार और प्राधिकार का दुरुपयोग किया। इस बीच केंद्र के वकील ने कहा कि जहां तक आपराधिक रिट का सवाल है याचिका में चुनौती देने का आधार संदेहयुक्त है। न्यायमूर्ति गुप्ता ने मामले की सुनवायी को 27 अप्रेल तक स्थगित करते हुए कहा कि अदालत सरकार की ओर से इस बारे में स्पष्टीकरण मिलने के बाद कि प्रेस विज्ञप्ति अधिकारियों की ओर से उनके आधिकारिक या व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर जारी की गई थी या नहीं, याचिका को विचारार्थ स्वीकार करने के सम्बंध में फैसला करेगी। अदालत ने साथ ही तेजिंदर सिंह से ऐसा कोई फैसला या कानून का प्रावधान बताने को कहा जिसके तहत वह सरकार को प्रेस विज्ञप्ति को वापस लेने का निर्देश दे सकती है। तेजिंदर सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि एक मार्च और चार मार्च के बीच मीडिया में ऐसी कई खबरें आई थीं जिनमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के कॉल रिकार्ड्स की आफ द एयर मॉनिटरिंग करने के आरोप लगाए गए थे तथा पांच मार्च को सैन्य मुख्यालय की मीडिया इकाई ने उनके नाम से गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ यह भी आरोप लगाया गया था कि मीडिया खबरों की व्यवस्था उन्होंने ही की थी और तथा आफ द एयर निगरानी प्रणाली की खरीद में उनकी भूमिका पर भी प्रश्न खड़े किए गए थे। तेजिंदर सिंह ने कहा कि यह भी आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने मुम्बई स्थित आदर्श सोसाइटी में फ्लेट खरीदा था और एक निजी कंपनी के पक्ष में निम्न मानक के रक्षा सौदे को मंजूरी देने के लिए उन्होंने सेनाध्यक्ष को रिश्वत की पेशकश की थी। सेनाध्यक्ष ने इससे पहले दावा किया था कि हाल में सेवानिवृत्त हुए एक लॉबिस्ट ने एक विशेष कंपनी के ‘निम्न मानक’ के 600 वाहनों की खरीद को मंजूरी देने के बदले में उन्हें 14 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की थी और उन्होंने इसके बारे में सूचना तत्काल रक्षा मंत्री ए के एंटनी को दे दी थी।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 08:58 AM
फिल्मी पर्दे पर उतरा आजमगढ का ‘दर्द’

आजमगढ़। करीब चार साल पहले दिल्ली के बाटला हाउस कथित मुठभेड़ कांड के बाद ‘आतंकगढ़’ नाम रूपी तंज से रु सवा हुई कैफी आजमी और राहुल सांकृत्यायन जैसी महान हस्तियों की जन्मस्थली आजमगढ़ का यह दर्द अब ‘माटी आजमगढ़ की’ फिल्म के रूप में रूपहले पर्दे पर उतारा गया है। लघु फिल्म निर्माता कुलदीप पाण्डेय ने आजमगढ़ की इस टीस को दुनिया के सामने लाने का सशक्त माध्यम अपनाते हुए ‘राज यश पिक्चर्स’ के बैनर तले ‘माटी आजमगढ की’ फिल्म बनाई और इस वक्त यह फिल्म आजमगढ़ के एक सिनेमाघर में गत 24 मार्च से दिखाईजा रही है। यह फिल्म आतंकवादी घटनाओं में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार और बदनाम होने के बाद बेदाग साबित होने पर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की कोशिश करने वाले युवाओं के दर्द से भरी दास्तान है। कुलदीप ने बताया कि बटला हाउस कांड के बाद उस मामले में आजमगढ़ के कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बाद में बेकसूर साबित होने पर रिहा किया गया। मैंने उनकी उस तकलीफ को खुद महसूस किया है। साथ ही यह भी समझा है कि बेहद सम्पन्न इतिहास रखने वाले आजमगढ़ की छवि को कैसे तार-तार किया गया। लघु फिल्में बनाने वाले कुलदीप ने इस बार ज्यादा मुश्किल विषय चुना और आजमगढ़ के बेकसूर मुस्लिम युवकों तथा उनके परिवार के उस दर्द को फिल्म में हूबहू उतारने की कोशिश की है जिसे उन्होंने करीब से देखा और महसूस किया है। गौरतलब है कि19 सितम्बर 2008 को दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में इंडियन मुजाहिदीन के कथित आतंकवादियों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के मामले में आजमगढ़ के कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में आरोप साबित नहीं होने पर रिहा कर दिया गया था। उस दौरान आजमगढ़ को ‘आतंकगढ़’ और ‘आतंकवाद की नर्सरी’ के नाम से पुकारा जाने लगा था। कुलदीप ने बताया कि उनकी फिल्म बदनाम हो चुके निर्दोष युवकों की उस मनोदशा को उकेरती है जिसमें वे सोचते हंै कि चूंकि फर्जी आरोपों के कारण उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है इसलिए वे अपराध की दुनिया में ही चले जाएं। उन्होंने बताया कि उन युवाओं का मानसिक द्वंद्व जारी रहने के बीच एक युवा वैज्ञानिक उनकी जिंदगी में आशा की किरण लेकर आता है और उन युवकों को सही राह दिखाते हुए संदेश देता है कि गलत रास्ता चुनकर वे अलगाववादियों के मंसूबों को ही पूरा करने जा रहे हैं। कुलदीप ने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोपों में गिरफ्तारी और फिर बरी होने के बाद उन युवकों के मुख्यधारा में वापस लौटकर राष्ट्रहित में काम करने का मकसद असल जिंदगी में ऐसे बुरे दौर से गुजर चुके लोगों के मन में एक उम्मीद जगाना है। साथ ही यह भी बताने की कोशिश की गई है कि कोई अपराध व्यक्ति से जुड़ा होता है, किसी स्थान से नहीं। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चूंकि यह गैर व्यावसायिक फिल्म है इसलिए वह बाक्स आफिस की तरफ नहीं देख रहे हैं। कुलदीप ने कहा कि मसाला फिल्मों के इस दौर में उनकी फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है और धीरे-धीरे इसके दर्शकों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह दर्शकों की प्रतिक्रिया और फिल्म देखने की इच्छा को देखने के बाद आजमगढ़ से बाहर भी इस फिल्म का प्रदर्शन कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:16 AM
न्यायालय ने राजोआना की दया याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर शुक्रवार को कोई भी आदेश पारित करने से इन्कार कर दिया जिसे पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए फांसी की सजा सुनाई गई है। न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर और न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्र की एक पीठ ने कहा कि वह कोई भी निर्देश पारित नहीं कर सकती क्योंकि दोषी ने उसके समक्ष कोई याचिका दायर नहीं की है और याचिकाकर्ता अभिनव रामकृष्ण को उसकी ओर से निवेदन करने का अधिकार नहीं है। न्यायालय ने साथ ही एक गैरसरकारी संगठन, ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल के वकीलों को इजाजत दी कि वे ऐसे ही अनुरोध वाली अपनी याचिका वापस ले लें। पीठ ने वकील अभिनव रामकृष्ण से कहा कि चूंकि याचिका अनुच्छेद 32 के तहत दायर की गई है इसकी सुनवाई नहीं की जा सकती क्योंकि किसी भी तरह से याचिकाकर्ता के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है। अन्य शब्दों में पीठ ने कहा कि अनुच्छेद 32 का इस्तेमाल उस व्यक्ति की ओर से ही किया जा सकता है जिसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है। गैर सरकारी संगठन ने अपनी याचिका में कहा था कि सुनवाई के दौरान राजोआना का ठीक तरह से पक्ष नहीं रखा गया और उसने निचली अदालत की ओर से सुनाई गई फांसी की सजा के खिलाफ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कोई अपील दायर नहीं की है।
गैरसरकारी संगठन ,राजोआना की फांसी की उस सजा पर रोक की मांग कर रहा था जो 31 मार्च को तय थी लेकिन केंद्र ने इस पर पहले ही रोक लगा दी है। राजोआना फिलहाल पटियाला केंद्रीय जेल में बंद है। गैरसरकारी संगठन ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसने राजोआना को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाये जाने वाले निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। उसने कहा था कि इस मामले में निर्णय अंतिम नहीं है क्योंकि सीबीआई ने सहआरोपी जगतार सिंह हवारा की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदले जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। गैरसरकारी संगठन ने अपनी याचिका में कहा कि यह कहा जाता है कि फांसी की सजा की जिस आदेश से पुष्टि हुई है वह उच्चतम न्यायालय में सीबीआई की ओर से दायर याचिका के दायरे में है। याचिका में कहा गया है, हवारा के दोषी करार दिए जाने के खिलाफ अपील में विशेष अनुमति प्रदान की गई है। इसलिए निर्णय अंतिम नहीं है इसलिए फांसी की सजा नहीं दी जा सकती।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:16 AM
बजट सत्र का पहला चरण संपन्न

नई दिल्ली। संसद में शुक्रवार को बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो गया। दोनों ही सदनों को 24 अप्रेल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद का बजट सत्र 12 मार्च को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद संसद में रेल बजट, आर्थिक समीक्षा और आम बजट रखा गया। सत्र का दूसरा चरण 24 अप्रेल से 22 मई तक चलना निर्धारित है। सत्र के दौरान दोनों सदनों में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे पारित किया गया। साथ ही रेल बजट और आम बजट पर चर्चा हुई और इनसे सम्बंधित लेखानुदान की मांगों को जहां लोकसभा में पारित किया वहीं राज्यसभा ने इन्हें विचार कर लोकसभा को लौटा दिया। इसके साथ ही रेल और आम बजट को पारित किए जाने का पहला चरण संपन्न हो गया। दोनों ही सदनों में रक्षा सौदों, श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद प्रस्ताव, तेलंगाना सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष तथा सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कुछ दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। बजट सत्र का दूसरा चरण अब 24 अप्रेल से शुरू होगा। अवकाश के दौरान संसद की विभिन्न स्थाई समितियां बजट प्रस्तावों पर चर्चा करेंगी। बजट सत्र का दूसरा चरण 22 मई तक चलना निर्धारित है। गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र आम तौर पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है। लेकिन इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए इसे 12 मार्च से शुरू किया गया।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:17 AM
अफगान आपूर्ति मार्ग नहीं खुला तो अमेरिका को भारत पर निर्भर होना होगा

वाशिंगटन। पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान यदि संवेदनशील अफगान आपूर्ति मार्ग को नहीं खोलता है तो अमेरिका को भारत और उत्तरी वितरण नेटवर्क पर निर्भर होना पड़ेगा। पेंटागन के इस अधिकारी ने कांग्रेस की एक उप समिति के समक्ष अपनी गवाही में सांसदों को भारतीय नेटवर्क के बारे में विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया जिस पर वह अफगानिस्तान को अपनी महत्वपूर्ण आपूर्ति के लिए निर्भर हो सकता है। मैरीन कोर के लेफ्टिनेंट जनरल तथा सैन्य उपकरणों तथा साजो-सामान की तैनाती मामलों के उप कमांडर फ्रैंक पेंटर ने सांसदों को बताया कि यदि हम पाक जीएलओसी ( ग्राउंड लाइंस आॅफ कम्युनिकेशन) को फिर से खुलवाने मेंं सफलतापूर्वक कोई समझौता नहीं कर पाते हैं तो हमें पीछे हटकर भारत और उत्तरी वितरण नेटवर्क पर निर्भर होना पड़ेगा। कांग्रेस की सशस्त्र सेवा समिति की तैयारियों सम्बंधी उप समिति के समक्ष पेंटर ने अपनी गवाही में कहा कि ये दोनों महंगे विकल्प हैं और इससे लागत में वृद्धि होगी। इस्लामाबाद ने 26 नवंबर को सीमा पार से हुई गोलीबारी में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के कारण नाटो के आपूर्ति मार्ग को बंद कर दिया था। इसके साथ ही पेंटागन अधिकारी ने यह भी संकेत दिया कि यह(भारत) एक संवेदनशील मुद्दा है। पेंटर ने कहा कि हमेशा ही राष्ट्रों के बारे में संवेदनशील मुद्दा रहता है। हम भारतीय नेटवर्क से बात कर रहे हैं। यदि किन्हीं कारणों से इन देशों के सम्बंध में अतिरिक्त राजनीतिक तनाव होता है जो उससे भी आपूर्ति बाधित होती है। पाक जीएलओसी का इस्तेमाल नहीं कर पाने के कारण सेना की पुन: तैनाती आदि की लागत भी बढ़ जाती है। सेना के लेफ्टिनेंट जनरल तथा डिप्टी चीफ आफ स्टाफ रेमंड मेसोन ने कहा कि पाक जीएलओसी महत्वपूर्ण है और यह नवंबर से ही बंद है। उन्होंने भी कहा कि उत्तरी वितरण नेटवर्क तीन चार गुना अधिक महंगा है क्योंकि यह तीन चार गुना अधिक लंबा है और पेचीदा भी। इसमें कई तरह की चीजें शामिल हैं जैसे रेल, पोत व ट्रक आदि। इसमें बार-बार माल ढुलाई और लदाई में भी काम ,वक्त तथा पैसा लगेगा।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:17 AM
वकीलों ने अदालत में जज के सामने पुलिसकर्मी को पीटा

लाहौर। पूर्वी पाकिस्तान के लाहौर शहर में शुक्रवार को वकीलों के एक समूह ने एक पुलिसकर्मी को अदालत के भीतर पीटा और इस दौरान अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ‘‘मूक दर्शक’’ बने रहे। राना शकील और आसिफ चट्ठा की अगुवाई में वकीलों ने सब इंस्पेक्टर मुहम्मद खलील को लात घंूसे मारे , उनकी वर्दी फाड़ दी तथा उस केस फाइल को छीन लिया जो वकीलों के एक मुवक्किल की थी। उनके मुवक्किल पर आरोप है कि उसने एक विधवा की तीन बेटियों को बेचा है। गुरुवार हुई इस घटना के समय अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश परवेज इकबाल सिप्रा की अदालत में मौजूद कोई भी व्यक्ति पुलिसकर्मी को वकीलों के चंगुल से छुड़ाने के लिए आगे नहीं आया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। वकीलों ने घटना के गवाह कुछ पत्रकारों को भी धमकियां दीं और उनसे अदालत से बाहर चले जाने को कहा। पुलिसकर्मी पर हमला करने के बाद वकील उन्हें टांगों से पकड़ कर घसीटते हुए अदालत से बाहर ले गए। बेहोश होने तक वे उन्हें लगातार लात घूंसे मारते रहे। इस्लामपुरा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी बाद में घटनास्थल पर पहुंचे और खलील को अस्पताल ले गए। सूत्रों ने बताया कि अजरा बीबी नामक एक विधवा को अपनी तीन बेटियां कराची में एक राजनीतिक पार्टी की महिला शाखा की मदद से वापस मिली हैं। उस महिला का आरोप था कि उसके रिश्तेदार मुहम्मद इफ्तिखार उर्फ गोगा ने उनकी नाबालिग बच्चियों को लाहौर में सब्जबाजार की किसी मैडम के जरिए कराची में किसी को बेच दिया था।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:18 AM
राज्यसभा ने दी उपसभापति रहमान खान, हेमामालिनी को विदाई

नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को उपसभापति पद से सेवानिवृत्त होने वाले के रहमान खान तथा भाजपा सदस्य एवं अभिनेत्री हेमामालिनी सहित कार्यकाल पूरा करने जा रहे विभिन्न सदस्यों को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर भावुक खान ने सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कई बार आसन के समक्ष मजबूरी होती है और उसे समय का ख्याल रखना होता है। अगर उनके निर्देश से किसी की भावना आहत हुई हो या उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला हो तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। भाजपा के उपनेता एस एस अहलूवालिया सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने सदन चलाने के उनके तरीके की सराहना की। सदस्यों ने कहा कि उन्होंने निष्पक्षता और अनुशासन के साथ हमेशा मुस्कुराते हुए सदन का संचालन किया जिसकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। अहलूवालिया ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी मुस्कुराहट के साथ राजनीतिक जीवन में आगे बढेंþ। भाजपा के ही बलवीर पुंज ने भी समान विचार व्यक्त करते हुए खान की सराहना की और कहा कि आपकी मुस्कुराहट ही वास्तविकता है और जब आप नाराज होते हैं तो ऐसा लगता है कि आप अभिनय कर रहे हैं। इसी पार्टी के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर हमारे किसी आचरण से आपको दुख हुआ तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने खान के कार्यकाल की सराहना की और मशहूर अंग्रेजी उपन्यास ओलिवर ट्विस्ट की एक पंक्ति का व्याख्यान करते हुए कहा ‘यू कैन गो, बट बी बैक सून। आप जा सकते हैं लेकिन जल्दी लौट कर आइएगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमें आपके रूप में एक मित्र, चिंतक और मार्गदर्शक मिला। यह लोकतंत्र और संसद के लिए गौरवशाली दिन है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:19 AM
हेमामालिनी अब भी ‘ड्रीमगर्ल’

नई दिल्ली। राज्यसभा में बीते जमाने की अभिनेत्री हेमामालिनी ने इस बात को लेकर अपनी टीस जताई कि वह कभी हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियों में पहले नंबर वन पर थी लेकिन अब वह उस स्थान पर नहीं हैं। लेकिन उच्च सदन के कई सदस्यों ने भाजपा सदस्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नजरों में वह आज भी ‘ड्रीमगर्ल और नंबर वन’ हैं। अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहीं हेमामालिनी ने विदाई भाषण में कहा कि वह कई साल तक हिंदी फिल्मों में नंबर वन हीरोइन रहीं और एक दिन नंबर वन स्थान पर कोई और आ गई। उन्होंने कहा कि समय गुजरता रहता है लेकिन जीवन चलता रहता है। दिग्गज अभिनेत्री हेमामालिनी ने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि सात साल तक सदन की सदस्य रहना उनके लिए गौरव की बात है और वह भारी मन से विदा ले रही हैं। हेमामालिनी ने कहा कि भारत ऋषियों और संतों का देश रहा है तथा महर्षि अरविन्द ने कहा था कि भारत एक दिन विश्व शक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सब को मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि भारत आगे बढ़सके। तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय ने हेमामालिनी को विदाई देते हुए कहा कि उनके लिए हेमामालिनी ही नंबर वन कलाकार हैं और ड्रीमगर्ल की जो उनकी छवि थी वह अब भी उनके मन में बरकरार है। भाजपा के रविशंकर प्रसाद सहित कई सदस्य राय के विचारों का समर्थन करते दिखे।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:20 AM
भारत में राजदूत के तौर पर नैंसी पावेल के नाम पर अमेरिकी सीनेट की मुहर

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने आज कॅरियर राजनयिक नैंसी पॉवेल की भारत में राजदूत के तौर पर नियुक्ति पर मुहर लगा दी। यह पद पिछले करीब एक साल से खाली था। खाली पड़े पदों को लेकर ओबामा प्रशासन की चिंताओं के बाद सीनेट ने 16 देशों के राजदूतों के नाम पर मुहर लगाई। सीनेट के समक्ष करीब दो महीने से मंजूरी का मामला लटका हुआ था। भारत में ओबामा प्रशासन के दौरान पहले राजदूत रहे पूर्व कांग्रेस सदस्य टिमोथी रोमर ने अप्रैल 2011 में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले साल 16 दिसंबर को नैंसी को भारत में अपनी अगला राजदूत नियुक्त किया था लेकिन तब से उनका नाम सीनेट में मंजूरी के लिए लटका हुआ था। ओबामा प्रशासन बार बार कहता रहा है कि वह दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ रिश्ते बनाने को प्राथमिकता देता है। इससे पहले नैंसी पाकिस्तान और नेपाल में अमेरिकी राजदूत रह चुकी हैं। वह प्रतिष्ठित करियर राजदूत दर्जे की अधिकारी हैं। सीनेट ने इसके अलावा बार्बाडोस, कंबोडिया, क्रोएशिया, एस्तोनिया, जार्जिया, हैती, कोसोवो, लातविया, लीबिया, माल्टा, निकारागुआ, पनामा, टोगो, ट्यूनिशिया और उरुग्वे में अपने राजदूतों के नामों पर मुहर लगाई।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:20 AM
आमिर की फिल्म शूटिंग का विद्युत बिल बकाया, गांव की कटी बिजली

भोपाल। बहुचर्चित फिल्म ‘पीपली लाइव’ का निर्माण रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील का बड़वई गांव में हुआ था, लेकिन इस फिल्म के निर्माता आमिर खान द्वारा साढे तीन लाख रूपये का बिजली बिल नहीं चुकाने की वजह से एक हजार की आबादी वाला यह गांव पिछले एक पखवाड़े से अंधेरे में डूबा हुआ है। राज्य विधानसभा के शून्यकाल में कांग्रेस के आरिफ अकील ने आज इस मामले का जिक्र किया और कहा कि फिल्म यूनिट द्वारा बिजली बिल नहीं चुकाने का खामियाजा गांव के लोग चुका रहे हैं। सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्मकार आमिर खान की यूनिट के नाम पर इस गांव में बिजली उपयोग का साढे तीन लाख रूपये का बिल बकाया है। इसलिए बिजली विभाग ने पूरे गांव की ही बिजली काट दी है। हालात तब गंभीर हो गए, जब बिजली आपूर्ति ठप्प होने से ग्रीष्मकाल की शुरूआत में ही गांव की पेयजल आपूर्ति का स्त्रोत ‘बोर’ बंद हो गया और पानी की किल्लत शुरू हो गई। बड़वई निवासी जावेद खान का कहना है कि उन लोगों का तो मामूली 200 से 500 रूपये का बिजली बिल बकाया है, जबकि फिल्म बनाने वालों का लंबा चौड़ा बिल है। एक साथ लाखों रूपये का बिल भरना उनके बस की बात नहीं है। गांव वाले तो फसल कटते ही बिजली बिल जमा करा देंगे, लेकिन बिजली के बगैर फसल काटना भी एक बड़ी चुनौती है। फिल्म ‘पीपली लाइव’ के मशहूर गीत ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से गायकी में पहचान बनाने वाले बड़वई के गया मास्टर पर भी लगभग सात हजार रूपये का बिजली बिल बकाया है। गौहरगंज तहसील में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर राजकुमार ने इस बारे में कहा कि बड़वई गांव पर लगभग साढे चार लाख रूपये का बिजली बिल बकाया है। साथ ही आसपास के कुछ गांव भी बकायादारों में शामिल हैं। थोड़ा बहुत भी भुगतान हो जाए, तो बिजली आपूर्ति दोबारा बहाल हो सकती है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:21 AM
अकाली दल और भाजपा ने मृत्युदंड पर रोक लगाने की मांग

नई दिल्ली। मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना को क्षमादान दिए जाने को लेकर उठ रही मांग के बीच राज्यसभा में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने मृत्युदंड को व्यक्ति के मूल मानवाधिकार का घोर हनन करने वाला करार देते हुए इस पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की। अकाली दल के नरेंद्र कुमार गुजराल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुनिया के 96 देशों में फांसी की सजा पर रोक लगा दी गई है। लेकिन हमारे देश में अभी तक लोगों को फांसी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर ने भी संविधान सभा में मृत्युदंड को हटाने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई बार निजी विधेयकों के जरिए फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि मृत्युदंड व्यक्ति के मूल मानवाधिकार का हनन है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए जल्द ही एक कानून बनाना चाहिए। भाजपा के एस एस अहलूवालिया ने उनकी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि भारत हमेशा से मानव धर्म की बात करता है। ऐसे में मौत की सजा मानव धर्म का अपमान है। सरकार को मृत्युदंड रोकने के लिए कानून बनाने और अन्य उपायों पर विचार करना चाहिए। गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में दोषी ठहराए गए राजोआना को मृत्युदंड सुनाया गया था। उसे क्षमादान देने के लिए पंजाब में विभिन्न क्षेत्रों से भारी मांग उठ रही है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर उसकी फांसी को टाल दिया है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:22 AM
आतंकवादियों को समर्थन जारी रखा तो भारत-पाक के बीच हो सकता है परमाणु युद्ध

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान का इतिहास बहुत पेचीदा रहा है जिसमें दुश्मनी, अविश्वास, और टकराव के तत्व शामिल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस्लामाबाद अपने पड़ोसी देश के खिलाफ आतंकवादियों को समर्थन देना जारी रखता है तो दोनों के बीच परमाणु युद्ध हो सकता है। अंडर सेक्रेटरी आॅफ डिफेंस फार पॉलसी पद की पुष्टि के लिए सीनेट सशस्त्र सेवा समिति की सुनवाई के दौरान लिखित जवाब में जेम्स मिलर ने कहा कि भारत को निशाना बनाने वाले हिंसक अतिवादी संगठनों की पाकिस्तानी सेना के तत्वों और खुफिया सेवाओं की ओर से मदद जारी रहने से सैन्य संघर्ष हो सकता है जो शीघ्र ही परमाणु युद्ध में बदल सकता है। उन्होंने माना कि भारत और पाकिस्तान का इतिहास काफी जटिल रहा है जिसमें दुश्मनी, अविश्वास, और टकराव के तत्व शामिल रहे हैं। मिलर ने कहा कि समग्र संवाद के जरिए बातचीत के प्रयास से मुख्य सुरक्षा मुद्दों को विशेषकर क्षेत्रीय विवादों के प्रस्ताव के सम्बंध में कुछ ठोस परिणाम आए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रयासों की वजह से लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ा और दोनों देशों के बीच व्यापारिक सम्बंध सुधरे हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:22 AM
सलमान खान के खिलाफ मारपीट का मामला खारिज

कानपुर। पिछले साल अगस्त में फिल्म बॉडीगार्ड के प्रमोशन के लिए शहर आए फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा तथा अन्य के खिलाफ दर्ज धक्का मुक्की, मारपीट के मामले को शहर की एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा तथा अन्य लोग पिछले वर्ष 24 अगस्त को अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कानपुर आए थे। इस पर एक सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने उन्हें अन्ना हजारे के समर्थन में टोपी पहनाने का प्रयास किया था, लेकिन सलमान के समर्थको ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इस पर सामाजिक संस्था के लोगों ने काकादेव पुलिस स्टेशन में सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए अर्जी दी। पुलिस स्टेशन की ओर से अर्जी लेने से इंकार करने पर चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दी गई। अदालत के आदेश पर काकादेव थाने में 29 नवंबर 2011 को सलमान खान, शेरा तथा पांच अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 108,109, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत में काकादेव पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट लगा दी, जिसके बाद मुकदमा खारिज कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:23 AM
अपने गढ़ ब्राडफोर्ड से लेबर पार्टी को करारी हार

लंदन। ब्रिटेन के प्रख्यात इराक युद्ध विरोधी और रिस्पेक्ट पार्टी उम्मीदवार जार्ज गाल्लोवे ने ब्राडफोर्ड पश्चिमी संसदीय सीट को लेबर पार्टी से छीन लिया है जहां से भारतीय मूल के सांसद मार्शा सिंह ने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था। गाल्लोवे ने यह उप चुनाव 10100 वोटों से जीत लिया। वर्ष 2003 में लेबर पार्टी से निष्कासित कर दिए गए गाल्लोवे ने कहा कि यह उप चुनावों के इतिहास में ‘सबसे सनसनीखेज जीत’ है। पंजाब में जन्मे 57 वर्षीय मार्शा सिंह ने लेबर पार्टी का गढ़ समझी जाने वाली इस सीट से वर्ष 2010 के चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। वर्ष 1997 से ही वह गृह मामलों और अंतर्राष्ट्रीय विकास चुनाव समितियों के सदस्य थे।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:23 AM
चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ तिब्बती कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं के खिलाफ ओबराय होटल के नजदीक प्रदर्शन कर रहे 11 तिब्बती कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। चीनी राष्ट्रपति यहां ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए थे और इस होटल में ठहरे थे। तिब्बत इंडिया के नेशनल डॉयरेक्टर आॅफ स्टूडेंट दोरजी सेतान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। यह कार्यकर्ता एक बस से कूदकर बाहर आ गए और हू जिंताओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। कार्यकर्ताओं ने अपने सीने पर ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ और ‘फ्री तिब्बत’ नारे लिख रखे थे। स्टूडेंट फॉर ए फ्री तिब्बत ने भारत में आज लगातार चौथे दिन शृंखलाबद्ध तरीके से प्रदर्शन किया। यह घटना जिंताओ के ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद कंबोडिया रवाना होने से एक घंटे पहले हुई। सेतान ने बताया कि जिस तरह से भारतीयों ने ब्रिटिश शासन की जंजीरों को तोड़ फेंका उसी तरह तिब्बती लोग भी चीन के औपनिवेशिक दमन से अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र करने के लिए आज यहां प्रदर्शन कर रहे है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:24 AM
सर्राफा ट्रेडर्स का आज राजस्थान बंद का आह्वान

जयपुर। स्थानीय सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी ने बजट में प्रस्तावित स्वर्ण आभूषणों पर एक्साइज डयूटी की वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के अगले दौर में शनिवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के मानद सचिव कैलाश मित्तल ने बताया कि प्रस्तावित बजट में दो से पांच लाख रुपए कीमत के स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत कर लगाए जाने से सर्राफा कारोबार ठप होने के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि बंद को राजस्थान के सभी व्यापार संगठनों ने समर्थन दिया है। राजस्थान बंद से आवश्यक सेवाओं, शिक्षण संस्थानों को अलग रखा गया है। ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल बरडिया के अनुसार पंद्रह दिन से जारी आन्दोलन के कारण सर्राफा बाजार को करीब पंद्रह सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रोजाना औसतन एक सौ करोड़ रुपए का सर्राफा कारोबार होता है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:25 AM
सीबीआई ने जाहिदा और सबा की आवाज का नमूना लिया

इन्दौर। भोपाल के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड की आरोपी जाहिदा परवेज और उसकी सहेली सबा फारुखी की आवाज का नमूना यहां जिला जेल में केन्द्रीय जांच ब्यूरों की टीम ने लिया। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार आरोपी जाहिदा और सबा न्यायालय के आदेश पर जिला जेल में आगामी तीन अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में बंद है। विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई ने अर्जी पेश कर दोनों आरोपियों की आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी। न्यायालय से अनुमति मिलने पर सीबीआई ने जिला जेल में दोनों आरोपियो की आवाज का नमून लिया। जिला जेल के अधीक्षक दिनेश नरगांवे ने जेल मे जाहिदा और सबा की आवाज का नमूना लिए जाने की पुष्टि की है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:26 AM
‘शूटर’ ताबिश को न्यायिक हिरासत में भेजा

इंदौर। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में गिरफ्तार कथित ‘शूटर’ ताबिश खान को शुक्रवार को एक विशेष सीबीआई अदालत ने 11 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने उसे 48 घंटे के अंदर यह भी बताने को कहा है कि वह मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने की इच्छुक है या नहीं। ताबिश एक अन्य आरोपी शाकिब अली ‘डेंजर’ का चचेरा भाई है। उसे यहां न्यायाधीश शुभ्रा सिंह की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अदालत ने तबिश से 48 घंटे के अंदर यह बताने को कहा है कि क्या वह मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराने को इच्छुक है। केंद्रीय एजेंसी ने अदालत के समक्ष दलील दी है कि ताबिश को एक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा जा सकता है। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दिए गए बयान का इस्तेमाल साक्ष्य के रूप में आरोपी के खिलाफ किया जा सकता है। ताबिश को इस महीने के शुरूआत में कानपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे इंदौर केंद्रीय जेल भेज दिया गया। अदालत ने 26 मार्च को चार अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। इन लोगों में इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज, उसकी सहयेगी सबा फारूकी तथा शाकिब और इरफान शामिल हैं। पिछले साल 16 अगस्त को शहला (32) की उसके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:27 AM
जज के सामने आ गया ताबिश को रोना

इन्दौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड के आरोपी शूटर ताबिश को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 11 अप्रेल तक की हिरासत पर भेज दिया गया। पेशी के दौरान अपने परिवार से मिलने की इच्छा व्यक्त करके आरोपी सिसक-सिसक कर रो पड़ा। ताबिश को न्यायाधीश शुभ्रा सिहं की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 11 अप्रेल तक की हिरासत पर भेज दिया गया। ताबिश को धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 48 घन्टे का समय दिया गया है। अपनी पेशी के दौरान ताबिश सिर झुगाये खड़ा रहा बाद में उसने परिजनो से मिलने की इच्छा व्यक्त की लेकिन कोर्ट के इन्कार करने पर वो सिसक-सिसक कर रो पड़ा।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:27 AM
निजी अस्पतालों में नर्सों के मुद्दे पर चर्चा

नई दिल्ली। केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में निजी अस्पतालों की नर्सों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर ‘विशेष एजेंडे’ के तहत चर्चा होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने बिजली राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल को यह आश्वासन दिया। वेणुगोपाल उनसे निजी अस्पतालों की नर्सों की मांगों में उनके हस्तक्षेप के लिए मिले थे। वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि निजी अस्पतालों की नर्सें बेहतर तनख्वाह, निशुल्क इलाज और कामकाज की बेहतर स्थिति को लेकर आंदोलन कर रहीं हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि निजी अस्पतालों के प्रबंधन की ओर से नर्सों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता। मैंने इस मुद्दे पर आजाद जी के हस्तक्षेप के लिए उनसे मुलाकात की। वह उनके लिए काफी संवेदनशील थे और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि जल्द ही होने वाली राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों की एक बैठक में इस मुद्दे को विशेष एजेंडे के तौर पर उठाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री से वेणुगोपाल की यह मुलाकात निजी अस्पतालों में काम कर रही नर्सों के लिए केंद्रीय कानून की मांग को लेकर संसदीय परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केरल के एक सांसद के प्रदर्शन के एक दिन बाद सामने आई है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:28 AM
उच्च न्यायालय ने नहीं दी भट्टा परसौल मामले की सीबीआई जांच की इजाजत

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भट्टा परसौल भूमि अधिग्रहण मामले की सीबीआई जांच की इजाजत देने से इंकार कर दिया। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के भट्टा परसौल गांव में पिछले साल सात मई को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। हालांकि, अदालत ने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के चलते सीआईडी निष्पक्ष जांच करने में सक्षम होगी। अदालत ने राज्य सरकार से वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित करने को कहा कि जो जांच की निगरानी करेगी और चार महीने अंदर एक प्रगति रिपोर्ट सौंपेगी। न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा और न्यायमूर्ति वीके दीक्षित की सदस्यता वाली खंड पीठ ने भट्टा परसौल गांव के सतीश कुमार और अन्य निवासियों की एक रिट याचिका पर यह आदेश जारी करते हुए कहा कि हमें नहीं लगता कि स्थानीय लोगों को जांच की निष्पक्षता पर भरोसा नहीं करना चाहिए। पीठ ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव के बाद राज्य में नयी सरकार का गठन हुआ है और प्रशासन के पद सोपान में भी बदलाव हुआ है। उम्मीद है कि सीआईडी निष्पक्ष तरीके से जांच करेगी और इसे चार महीने के अंदर अंतिम रूप देगी। अदालत ने राज्य सरकार से वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित करने को भी कहा कि जो समय-समय पर जांच की प्रगति का निरीक्षण कर सकती है। गौरतलब है कि ग्रामीण तत्कालीन मायावती सरकार की ओर से ग्रेटर नोएडा के विकास के लिए गांव की जमीन अधिग्रहित किए जाने का विरोध कर रहे थे। इस घटना में दो पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। घायलों में तत्कालीन जिलाधीश भी शामिल थे। इस घटना ने एक बड़े राजनीतिक विवाद का उस वक्त रूप धारण कर लिया जब कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गांव का दौरा किया और कहा कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आंदोलनकारियों पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न भी किया है। नोएडा की एक अदालत के आदेश के बाद इस सिलसिले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:28 AM
सेना प्रमुख को परेशान करना बंद करे सरकार : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने सेना प्रमुख विवाद मामले में ‘कुछ गड़बड़’ की आशंका जताते हुए सरकार से कहा कि वह जनरल वीके सिंह को परेशान करना बंद करे और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच कराए। पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूरे विवाद में सरकार जिस तरह के स्पष्टीकरण दे रही है उससे लगता है कि कहीं कुछ गड़बड़ है। हम सुरक्षा मामलों को मुद्दा नहीं बनाना चाहते, लेकिन सरकार को चाहिए कि वह जनरल वीके सिंह को परेशान करने के बजाय उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करे। सेना की स्थिति को लेकर जनरल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के लीक होने पर भी भाजपा नेता ने चिंता जताई। पार्टी ने रक्षा मंत्री एंटनी से कहा है कि वह सेना प्रमुख को 14 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश सहित उनकी ओर से उठाए गए सभी मुद्दों की जांच कराए।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:29 AM
केजरीवाल ने दिया विशेषाधिकार हनन नोटिसों का जवाब
आजकल की संसद का कैसे करूं सम्मान

गाजियाबाद। टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने अपने तेवर बरकरार रखते हुए संसद का ‘अपमान’ करने के लिए उन्हें मिले विशेषाधिकार हनन नोटिसों का शुक्रवार को यह कहकर जवाब दिया कि वह ऐसे संस्थान का सम्मान कैसे कर सकते हैं जहां आपराधिक पृष्ठभूमि के सांसद हों। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि संसद को अपमान की स्थिति तक लाने के लिए सभी दल जिम्मेदार हैं क्योंकि आपराधिक पृष्ठभूमि के 162 सांसद इसमें प्रवेश करने में सफल रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है, एक संसद थी जिसमें लाल बहादुर शास्त्री ने एक ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस तरह की संसद के लिए मैं कोई भी त्याग करना चाहूंगा लेकिन मैं आजकल की संसद का कैसे सम्मान करूंगा। केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे उद्योगपति विभिन्न दलों की मदद से संसद में प्रवेश करने में सफल रहे हैं जिन्हें किसी जन सेवा के लिए नहीं जाना जाता । उन्होंने पूछा कि वे अपने व्यावसायिक हितों को आगे मजबूत करने के लिए संसद में प्रवेश करते हैं, यदि यह संसद का अपमान नहीं है तो और क्या है? पिछले महीने एक चुनावी रैली में सांसदों को ‘बलात्कारी, हत्यारा और लुटेरा’ कहने के लिए कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा के अतिरिक्त राजद सांसदों राजनीति प्रसाद तथा राम कृपाल यादव ने केजरीवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा था। टीम अन्ना के महत्वपूर्ण सदस्य केजरीवाल ने नोटिस मिलने के बाद ट्वीट किया था, राजनीति प्रसाद और रामकृपाल यादव से भी विशेषाधिकार हनन के नोटिस मिले हैं। राजनीति प्रसाद वही सांसद हैं जिन्होंने संसद में लोकपाल विधेयक को फाड़ दिया था। संसद का अपमान उन्होंने किया या मैंने ? इससे पूर्व पिछले साल सितंबर में केजरीवाल को रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के अनशन के दौरान सांसदों के खिलाफ ‘अपमानजनक टिप्पणियां’ करने के लिए भी नोटिस भेजा गया था। केजरीवाल ने 25 फरवरी को कहा था, इस संसद में 163 सदस्यों के खिलाफ जघन्य अपराधों के मामले हैं। इस संसद में बलात्कारी बैठे हुए हैं, हत्यारे और लुटेरे बैठे हुए हैं। आप संसद की ओर से लोकपाल विधेयक पारित किए जाने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? आप गरीबी और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने की कैसे उम्मीद कर सकते हैं। केजरीवाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह भी कहा कि टीम अन्ना उन 14 केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ सबूत उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखेगी जिन्हें उन्होंने ‘भ्रष्ट’ बताया था। हजारे ने इन मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अगस्त तक की समयसीमा दी थी और सरकार को कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया जाता तो ‘जेल भरो’ आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:29 AM
‘मेंटल केस’ हैं केजरीवाल : लालू

नई दिल्ली। राजनीतिकों के विरुद्ध अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा कि टीम अन्ना के यह सदस्य ‘ मेंटल केस ’ हो गए हैं और कुंठा में ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सठिया गए हैं। वह मेंटल केस बन गए हैं और कुंठाग्रस्त हैं।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:31 AM
राजीव हत्याकांड : पुनरीक्षण याचिकाओं पर सुनवाई 22 जून तक स्थगित

चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड मामले के तीनों दोषियों की दया याचिकाएं राष्टñपति की ओर से खारिज किए जाने को चुनौती देने सम्बंधी पुनरीक्षण याचिकाओं पर सुनवायी 22 जून तक स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति सी नागप्पन और न्यायमूर्ति पी सत्यनारायणन की खंडपीठ के समक्ष जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तब वकीलों ने उन्हें बताया कि पुनरीक्षण याचिका को तमिलनाडु से बाहर किसी भी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने सम्बंधी दोषियों की याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित है, जिसके बाद न्यायूर्ति नागप्पन और न्यायमूर्ति सत्यनारायणन की खंडपीठ ने सुनवाई 22 जून तक स्थगित कर दी। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी हत्याकांड मामले के तीनों दोषियों मुरुगन, पेरारीवलन और संतन ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की ओर से पिछले वर्ष अगस्त में उनकी दया याचिकाएं खारिज करने के बाद पुनरीक्षण याचिकाएं दायर की थीं। केन्द्र ने दया याचिकाएं खारिज करने सम्बंधी बात तमिलनाडु सरकार को औपचारिक तौर पर बताने के बाद वेल्लोर कारागार प्रशासन ने उन्हें पिछले वर्ष नौ सितंबर को फांसी देने की तिथि तय की थी। हालांकि पुनरीक्षण याचिकाएं दायर होने के बाद उच्च न्यायालय ने उनकी फांसी पर पहले आठ सप्ताह की रोक लगा दी थी जिसे बाद में जारी रखा गया।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:33 AM
फ्रांस के पहले अविवाहित राष्ट्रपति होंगे होल्लांद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15503&stc=1&d=1333168397

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक खेमे के मजबूत दावेदार माने जा रहे फरांसुआ होल्लांद अगर यह चुनाव जीत जाते हैं तो वह पहले अविवाहित फ्रांसीसी राष्ट्रपति होंगे। होल्लांद ने गुरुवार को यहां एक स्थानीय दैनिक के पाठकों से लाइव चैट के माध्यम से बात करते हुए कहा कि आप प्रोटोकाल की खातिर विवाह तो नहीं कर सकते हैं। विवाह करना या न करना एक व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता है। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जो मेरे विचारों के खिलाफ जाता हो। होल्लांद का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया हैं जब उनकी महिला मित्र वलेरी त्रिएवेलियर से उनके विवाह के सम्बंध में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले होल्लांद के उन्हीं की पार्टी की सेगोलीन रोयाल से भी काफी करीबी सम्बंध रहे हैं और दोनों के चार बच्चें भी हैं लेकिन यह जोड़ा वर्ष 2007 में अलग हो गया था। फ्रांस में लंबे समय से आ रहे जनमत सर्वेक्षणों में होल्लांद को मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के ऊपर भारी बढ़त मिलती दिखाई जा रही है। वह फरांसुआ मितरां के बाद फ्रांस का राष्ट्रपति पद संभालने वाले सोशल डेमोक्रेटिक खेमे की ओर से दूसरे राजनेता होंगे। होल्लांद से पहले के राष्ट्रपतियों के दूसरी महिलाओं के साथ अंतरंग सम्बंधों के किस्से आम हैं। मौजूदा समय में बहुत से राजनेता तलाकशुदा हैं लेकिन होल्लांद पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो दो महिलाओं से करीबी सम्बंधों के बावजूद कभी भी वैवाहिक संस्था के दायरे में नहीं बंधे। उल्लेखनीय है कि फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने भी अपने जीवन में तीन बार विवाह किया है। सरकोजी के जीवन में तीसरी महिला रहीं मॉडल कार्ला ब्रूनी को लेकर उस समय खासा बवाल खड़ा हो गया था, जब वर्ष 2008 में सरकोजी की भारत यात्रा के दौरान ब्रूनी को प्रथम महिला का दर्जा देने को लेकर प्रोटोकाल का मुद्दा उठा था। सरकोजी ने इसके एक महीने बाद ब्रूनी से विवाह कर लिया था।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:34 AM
आयकर रिटर्न में अब देना होगा विदेशी बैंक खाते और संपत्ति का ब्यौरा

नई दिल्ली। आयकर रिटर्न के साथ अब आपको विदेशी बैंकों में रखी गई पूंजी और विदेशों में खरीदी गई संपत्ति का ब्यौरा भी देना होगा। सरकार ने कालेधन पर नजर रखते हुए विदेशी बैंकों और विदेशों में खरीदी गई संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म में इस बार इसकी व्यस्था की है। निर्धारण वर्ष 2012-13 के फॉर्म में इसके लिए अलग जगह रखी गई है। ऐसे करदाता जिनके विदेशों में बैंक खाते हैं अथवा विदेशों में अचल संपत्ति है, उन्हें अब आयकर रिटर्न में इसका ब्यौरा देना होगा। उस देश का नाम जहां बैंक खाता है अथवा अचल संपत्ति है, बैंक का नाम, पता, वर्ष के दौरान बैंक में सबसे ज्यादा राशि कितनी रही और भारतीय मुद्रा में उसकी कीमत सभी कुछ रिटर्न में भरना होगा। विदेशों में किसी कंपनी अथवा उद्यम में वित्तीय हित होने के बारे में भी आयकर अधिकारियों को पूरी जानकारी देनी होगी। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग नए आयकर रिटर्न फॉर्म में उनके विदेशी बैंक खातों के बारे में जानकारी मांगेगा जिनमें करदाता के हस्ताक्षर मान्य हैं। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने 16 मार्च को संसद में पेश आम बजट में कालाधन और बिना हिसाब किताब वाली पूंजी को आयकर के दायरे में लाने के प्रयास तेज करते हुए भारतीयों की विदेशी परिसंपत्तियों का ब्यौरा देने को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव किया। यह प्रस्ताव एक अप्रेल 2012 से प्रभावी होगा। आयकर रिटर्न के अन्य फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:34 AM
विदेशी बैंकों में 500 अरब डॉलर की राशि को सरकार ने अप्रामाणिक बताया

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि सीबीआई के निदेशक ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए विदेशी बैंकों में भारतीयों के 500 अरब डॉलर की गैरकानूनी धनराशि होने का उल्लेख किया था लेकिन इसका प्रमाणिक अनुमानित आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। लोकसभा में बलीराम जाधव, वीरेन्द्र कश्यप, चौधरी लाल सिंह और ताराचंद भगोड़ा के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमणिक्कम ने कहा कि सीबीआई के निदेशक ने भ्रष्टाचार निरोधक एवं सम्पत्ति वसूली पर इंटरपोल ग्लोबल कार्यक्रम में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए विदेशी बैंकों में भारतीयों के 500 अरब डॉलर की गैर कानूनी धनराशि होने का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि हालांकि विदेशी बैंकों में जमा भारतीय धन की प्रामाणिक अनुमानित राशि का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने वित्तीय समितियों की सिफारिशों के आधार पर देश के अंदर और बाहर आय या सम्पत्ति का अनुमान लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए अध्ययन शुरू किया है। इस अध्ययन का दायित्व तीन सरकारी संस्थाओं को दिया गया है जो सितंबर 2012 तक अपनी रिपोर्ट देगी।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:35 AM
पंजाब की मंत्री को पांच साल की जेल
बेटी का जबर्दस्ती किया गर्भपात

पटियाला। पंजाब की मंत्री जागीर कौर को अपनी बेटी हरप्रीत कौर की 12 साल पहले हत्या के सिलसिले में जर्बदस्ती गर्भपात, अपहरण की साजिश रचने को लेकर दोषी ठहराने के बाद विशेष सीबीआई अदालत ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की पूर्व अध्यक्ष कौर को पांच साल की जेल की सजा सुनाई और 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। जागीर को धारा 120 बी के तहत दोषी ठहराया गया और इस धारा के साथ धारा 313 (जबर्दस्ती गर्भपात), धारा 344 ।गलत तरीके से 10 दिन से अधिक तक बंधक बनाकर रखना) और धारा 365 (बंधक बनाने की नीयत से अपहरण करना) मिलाकर विचार किया गया। तीन अन्य दलविंदर कौर धेसी, परमजीत सिंह रायपुर और निशान सिंह को भी आपराधिक साजिश के अंतर्गत दोषी ठहराया गया। तीनों पर 5000-5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। अन्य आरोपी सत्या देवी को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया जबकि एक अन्य आरोपी संजीव कुमार की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी।
हरप्रीत की 20 अप्रेल रात को रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई थी। वह फगवाड़ा से लुधियाना के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जा रही थी। यह बताकर कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है और हरप्रीत की मौत ज्वर, उल्टी तथा गंभीर निर्जलीकरण से हुआ, उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया और 21 अप्रेल को बीबी के गांव बेगोवाल कपूरथला में जल्दीबाजी में शव को दफना दिया गया। हरप्रीत की मौत के कुछ दिन बाद बेगोवाल के निवासी कमलजीत सिंह ने दावा किया कि वह उसका पति है और उस बच्चे का पिता है जिसे हरप्रीत जन्म नहीं दे पाई। 27 अप्रेल, 2000 को कमलजीत पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय पहुंच गया। नौ जून, 2000 को उच्च न्यायालय ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया। सभी चार अभियुक्तों को औपचारिकताएं पूरा करने के लिए अदालत कक्ष में ही तुरंत न्यायिक हिरासत में ले लिया गया ताकि उन्हें स्थानीय पटियाला केंद्रीय जेल भेजा जा सके। कौर और अन्य आरोपी-धेसी, रायपुर और सब इसंपेक्टर निशान सिंह को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के आरोप से बरी कर दिया गया। कौर को धारा 120 बी के तहत दोषी ठहराया गया।

Dark Saint Alaick
31-03-2012, 09:38 AM
विवेक ओबरॉय पर तंबाकू कानून के तहत मामला दर्ज

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय और 23 अन्य पर तंबाकू अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुम्बई के उपनगरीय इलाके विले पार्ले के एक रेस्तरां में औचक तलाशी ली गई थी। पुलिस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ध्रुमपान विरोधी अभियान के एम्बेसडर 35 वर्षीय अभिनेता ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने हुक्का पीया लेकिन जांच के बाद सचाई सामने आएगी। मुम्बई पुलिस की सामाजिक सेवा टीम ने बुधवार की रात को सहारा होटल के माब्रूक रेस्तरां पर छापा मारा था। छापे के दौरान वहां ग्राहक विशिष्ट प्रकार का हुक्का ‘शीशा’ पीते हुए पाए गए थे। पुलिस के अनुसार 15 हुक्का जब्त किए गए और सभी ग्राहक पकड़े गए। विवेक ने पुलिस से उन्हें यह कहते हुए छोड़ देने का अनुरोध किया कि उन्होंने ध्रुमपान नहीं किया। पुलिस उपायुक्त (प्रवर्तन) बी जी शेखर ने कहा कि हालांकि विवेक समेत सभी ग्राहकों पर तंबाकू अधिनियम की धारा चार आर डब्ल्यू (21) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच से पता चलेगा कि उनमें कौन हुक्का पी रहा था।

Dark Saint Alaick
01-04-2012, 11:21 PM
किशोर कैदियों के मामले से निपटने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करेगा उच्च न्यायालय

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में वयस्क कैदियों के साथ गलत तरीके से 100 से अधिक किशोर कैदियों को रखे जाने के सम्बंध में चौंकाने वाले खुलासे पर चिंता जताते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि उसकी मंशा नाबालिगों से सम्बंधित मामले से निपटने वाले पुलिस और मजिस्ट्रेटों के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने की है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के एक दल ने सूचित किया कि तिहाड़ जेल परिसर की यात्रा करने पर उसने प्रथम दृष्टया पाया कि जिन 278 कैदियों से उसने बातचीत की उसमें से 100 से अधिक किशोर कैदी थे। इसके बाद उच्च न्यायालय ने मुद्दे का स्वत: संज्ञान लिया। अदालत ने कहा कि यह चौंकाने वाला खुलासा साफ तौर पर दर्शाता है कि गिरफ्तारी के समय न तो पुलिस द्वारा उचित जांच की जा रही है और न ही इस तरह के कैदियों की मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के समय उनके द्वारा जांच की जा रही है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए. के. सीकरी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की पीठ ने कहा कि एकबार यह पाया गया कि इस तरह के कैदी किशोर कैदी हैं तो एक दिन के लिए भी उन्हें जेल भेजा जाना उनके मौलिक अधिकार और स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित करना है।
पीठ ने कहा कि हमारी मंशा व्यापक दिशा-निर्देश और नीति निर्धारित करने की है और इस तरह के मामलों से कैसे निपटा जाए इसके लिए विभिन्न प्राधिकारों को निर्देश जारी करना चाहेंगे। अधिवक्ता अनंत के अस्थाना, रोहन जे. अल्वा और एनजीओ इंटरनेशनल ब्रिजेज आॅफ जस्टिस से इस मामले पर काम करने और इस तरह के मामलों से निपटने के लिए पालन किया जाने वाला मसौदा दिशा-निर्देश सौंपने को कहा गया है। पीठ ने कुछ अंतरिम निर्देश भी दिए, जिनका दिशा-निर्देशों को तैयार किए जाने तक उनका पालन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-04-2012, 11:22 PM
केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वह मानहानि का मुकदमा दायर करने का इरादा रखते हैं, वहीं कांग्रेस सांसद जगदंबिका पाल ने कथित तौर पर संसद का अपमान करने को लेकर टीम अन्ना के इस सदस्य के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मामलों के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मानहानि का मुकदमा दायर करने का इरादा रखता हूं। गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह उन 14 मंत्रियों की सूची में शामिल हैं, जिनके खिलाफ टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार के आरोपों में एफआईआर दर्ज करने और जांच करने की मांग की है। सिंह ने इससे पहले केजरीवाल को एक पत्र लिखकर उनके आधारहीन आरोपों को लेकर बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। टीम अन्ना के एक सदस्य ने बताया कि केजरीवाल को वीरभद्र सिंह का एक पत्र मिला है और जगदंबिका पाल ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किया है। इससे पहले राज्य सभा सदस्य राजद नेता राम कृपाल यादव और राजनीति प्रसाद तथा कांग्रेस के लोक सभा सांसद सज्जन कुमार वर्मा ने विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किया था। गौरतलब है कि केजरीवाल ने यह मुद्दा उठाया था कि ऐसे 162 सांसद हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं। केजरीवाल ने विशेषाधिकार हनन नोटिस के जवाब में कहा था कि वह उस सदन का सम्मान कैसे कर सकते हैं, जिसके 162 सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि के हों। संसद का अपमान करने के अपने खिलाफ लगाए गए सांसदों के आरोप पर केजरीवाल ने कहा था कि वह संसद का सम्मान करते हैं, लेकिन इस बात का जिक्र किया कि सदन के अंदर बैठे लोग इसका अपमान कर रहे हैं न कि बाहर के लोग। केजरीवाल ने रविवार को अपने रुख पर अडिग रहते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि मैं एक हफ्ते में जवाब दूंगा। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। माफी मांगने का कोई प्रश्न नहीं है।

Dark Saint Alaick
01-04-2012, 11:23 PM
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका अहम

नई दिल्ली। हाल के दिनों में साझा मुद्दों पर विभिन्न क्षेत्रीय दलों के एकजुट होने के बीच राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में यदि संप्रग मौजूदा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के उत्तराधिकारी के लिए किसी आम सहमति पर नहीं पहुंच पाता है तो इस सम्बंध में फैसला अंतिम समय तक ही होने की संभावना है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बन जाने की स्थिति में उपराष्ट्रपति पद के लिए ‘आदान-प्रदान’ के फामूले की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस और भाजपा नीत गठबंधनों के पास बहुमत नहीं है और उन्हें अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए अपने गठबंधनों से बाहर की पार्टियों से मदद लेनी होगी। कांग्रेस के पास कुल मतों की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि भाजपा के पास 24 प्रतिशत मत हैं। संप्रग के पास करीब 40 प्रतिशत मत हैं, जबकि पिछले चुनाव के समय उनके पास 57 प्रतिशत मत थे। राजग के पास करीब 30 प्रतिशत मत हैं। ऐसे में विभिन्न नामों पर अटकलें शुरू हो गई हैं और तृणमूल कांग्रेस, सपा, अन्नाद्रमुक, बसपा और बीजद जैसे दलों की भूमिका अहम हो गई है। पिछली बार वाम दलों ने प्रतिभा पाटील का नाम सुझाया था और वह आसानी से निर्वाचित हो गई थीं।
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए चार महीने से भी कम का समय रह गया है और संभावित उम्मीदवार के रूप में अब तक कोई एक नाम नहीं उभर सका है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम की अटकलें थीं, लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस संभावना को खारिज कर दिया। एक अन्य संभावित नाम वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का है। लेकिन यह कांग्रेस नेतृत्व के रुख पर निर्भर करेगा, क्योंकि मौजूदा गठबंधन के दौर में जब संप्रग दो को एक के बाद एक संकट का सामना करना पड़ रहा है और मुखर्जी की भूमिका बेहद अहम है। इस बार सपा और बसपा के साथ-साथ तृणमूल भी मुखर है। उत्तर प्रदेश में सपा की जीत के बाद मुलायम सिंह यादव उत्साहित हैं वहीं ममता बनर्जी कांग्रेस के लिए एक मुश्किल सहयोगी है। इस मुद्दे पर भाजपा से संपर्क नहीं किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने हाल ही में कहा कि सरकार को पहले अपना उम्मीदवार तय करना चाहिए और उसके बाद मशविरा के लिए आना चाहिए। उनसे सवाल किया गया था कि क्या भाजपा इस मामले में कांग्रेस की मदद करेगी। मीडिया खबरों के अनुसार कांग्रेस जयललिता से हाथ मिला सकती है। ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा भी जयललिता को अपने खेमे में लाने के लिए प्रयास कर सकती है। कहा जाता है कि जेटली ने जयललिता से मिलने के लिए इसी हफ्ते समय मांगा है। ऐसे परिदृश्य में भाजपा नीत राजग राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन करने के बदले उपराष्ट्रपति पद की मांग कर सकता है।
कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन उपराष्ट्रपति पद विपक्ष को नहीं दे सकता, क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में संप्रग को बहुमत नहीं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने हालांकि आम सहमति की बात की। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ गठबंधन की प्रमुख पार्टी होने के नाते कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई योग्य व्यक्ति इस पद पद आसीन हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस राजनीतिक आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी। सपा नेता मोहन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने अभी इस मुद्दे पर विचार नहीं किया है वहीं बसपा नेता विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पार्टी प्रमुख मायावती को अभी इस मामले में विचार करना है। तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव में अभी कई महीने हैं और उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या वह पसंद करेंगी कि अगले राष्ट्रपति उसके प्रदेश से हों। जद-यू के शिवानंद तिवारी ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस अपना ‘दर्प’ छोड़कर सभी दलों से बातचीत करे और सर्वसम्मति से कोई नाम तय करे। संप्रग के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से खबरों में कहा गया है कि अगर संप्रग राष्टपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चाहता है तो पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

Dark Saint Alaick
01-04-2012, 11:24 PM
आडवाणी ने की चुनाव आयोग की तारीफ

नई दिल्ली। झारखंड में राज्य सभा चुनाव रद्द करने का अहम फैसला लेने के लिए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रविवार को चुनाव आयोग की तारीफ की। चुनाव आयोग के फैसले को ‘मील का पत्थर’ करार देते हुए आडवाणी ने कहा कि इस कदम से पैसे के बल पर चुनावी अखाड़े में कूदने वाले लोगों पर लगाम लगाए जाने का रास्ता साफ हो पाएगा। आडवाणी ने जनप्रतिनिधित्व कानून में साल 2003 में राजग की ओर किए गए संशोधन पर फिर से ध्यान देने की जरूरत बताई। इस संशोधन में राज्य सभा चुनाव को और अधिक खुला बनाने सम्बंधी प्रावधान थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में किया गया संशोधन और चुनाव आयोग का यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में राज्य सभा चुनावों में दौलत का जोर न चले। झारखंड में इस साल के राज्य सभा चुनावों को रद्द करने के फैसले पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी को बधाई देते हुए भाजपा नेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मेरा मानना है कि चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया है इसके मद्देनजर वह खास तारीफ का हकदार है। मेरा मानना है कि तार्किक और विश्वसनीय शंकाओं के आधार पर निर्वाचन आयुक्त का आदेश एक ऐसा फैसला है जो ‘मील का पत्थर’ साबित होगा।

Dark Saint Alaick
01-04-2012, 11:26 PM
विधायक श्रवण कुमार ने की इस्तीफा देने की घोषणा

झुंझुनूं । राजस्थान में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जिला परिषदों के माध्यम से कराने के विरोध में आठ अप्रैल के बाद विधायक पद से इस्तीफा देने तथा आगामी लोकसभा चुनाव लडने की घोषणा की हैं। श्रवण कुमार ने आज यहां सर्किट हाऊस में पत्रकारों को बताया कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जिला परिषदों के माध्यम से कराने से साफ जाहिर होता है कि शिक्षा का बंटवारा किया जा रहा है। कुमार ने कहा कि युवाओं के साथ कोई भी अत्याचार हुआ तो वह उसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी के टिकट पर लडेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सांसद शीशराम ओला को अब घर बैठ जाना चाहिए क्यों कि वह अब बूढे हो गए हैं और ऐसे में अब क्षेत्र से उनका नम्बर आना चाहिए। कांग्रेस के उन्हें टिकट नहीं देने के प्रश्न पर उन्होंने कहा ..मेरा लक्ष्य संसद का चुनाव लडना हैं।.. उधर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आरपीएससी से कराने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही समिति ने विधायक के इस्तीफे देने की घोषणा पर विश्वास नहीं किया और श्री कुमार से आठ अप्रैल की बजाए आज ही इस्तीफा देने की मांग कर दी।

Dark Saint Alaick
01-04-2012, 11:28 PM
प्लेटफार्म पर घोड़ा ले आए सपा विधायक के समर्थक, मची अफरा-तफरी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर आज समाजवादी पार्टी (सपा) के नवनिर्वाचित विधायक शाकिर अली के स्वागत में आए अतिउत्साही समर्थकों के घोड़े पर सवार होकर प्लेटफार्म पर पहुंच जाने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। रेलवे पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाल में जिले की पथरदेवा सीट से सपा के विधायक चुने गये शाकिर अली को वैशाली एक्सप्रेस से आना था। उनकी अगवानी के लिये बड़ी संख्या में सपा समर्थक प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंच गये। उनमें से कुछ लोग एक घोड़ा भी ले आए, जिसे देखकर वहां मौजूद अन्य यात्रियों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस बीच, कार्यकर्ताओं ने एक स्थानीय नेता का कथित रूप से बटुआ चोरी करते हुए व्यक्ति को पकड़कर उसकी पिटाई की, जिससे प्लेटफार्म पर स्थिति और भी बिगड़ गयी। बाद में, ट्रेन से पहुंचे विधायक शाकिर अली ने अपने समर्थकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर किये गये हंगामे पर खेद प्रकट किया। हालांकि उन्होंने घोड़े की सवारी भी की। इस बीच, राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफार्म पर हंगामे के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया है।

Dark Saint Alaick
01-04-2012, 11:31 PM
चेन्नई उनके दूसरे घर जैसा था : अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली। इंडियन प्रिमियर लीग के पांचवें सत्र के उद्घाटन में हिस्सा लेने के लिये चेन्नई गये हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यह शहर एक समय में उनका दूसरा घर हो गया था और उन्होंने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग वहां की थी । बिग बी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, आईपीएल के उद्घाटन कार्यक्रम के सिलसिले में चेन्नई में हूं। चेन्नई मेरा लगभग दूसरा घर था। मैंने कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर की है । यहां के लोग बहुत ही दयालू, अनुशासित और विनम्र हैं । जीवन के 69 बसंत देख चुके अमिताभ ने कहा कि समय के साथ यह शहर काफी बदल गया है । उन्होंने कहा, 70 के दशक के बाद काफी कुछ बदल गया है ... विकास, आधारभूत ढांचा ... फिल्म का निर्माण एक आनंद था... बहुत बढिया प्रबंधन, बेहतरीन तकनीक और अंतहीन प्रतिभा सब कुछ था। स्टूडियो जेमिनी, एवीएम, नागी रेड्डी बहुत साफ सुथरे और संगठीत थे।

Dark Saint Alaick
01-04-2012, 11:33 PM
चीन में माइक्रोब्लाग मीडिया की जुबान पर ताला

बीजिंग। पिछले वर्षों में चीन की सरकारी मीडिया के वर्चस्व को प्रभावशाली तरीके से चुनौती देने की भूमिका में उभर रही दो माइक्रोब्लागिंग साइट के खिलाफ तख्तापलट को लेकर अफवाह को हवा देने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की गयी है। सरकारी अखबार ‘शंघाई डेली’ के मुताबिक, ट्विटर के समान ही चर्चित दो प्रमुख चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वीबो डॉट कॉम और टी डॉट क्यूक्यू डॉट कॉम को अफवाह फैलाने के आरोप में ‘कमेंट फंक्शन’ को खत्म करना पड़ा है। बेबसाइट ने अफवाह और अन्य अवैध सूचनाओं के सफाए के लिए आॅनलाइन घोषणा में 31 मार्च से तीन अप्रैल तक कमेंट फंक्शन को निलंबित करने के बारे में बताया है। कुछ तस्वीरों में तो बीजिंग में सड़कों पर युद्धक टैंक दिखाए गए थे। अफवाह ने काफी बड़ा रुप लेने के बाद चीन ने 16 बेबसाइट को बंद कर दिया और ‘आनलाइन अफवाह’ के जिम्मेदार छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। ‘शिन्हुआ समाचार एजेंसी’ के मुताबिक बीजिंग पुलिस ने 10,65 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया और 208,000 से ज्यादा ‘नुकसानदेह’ आनलाइन मैसेज को हटा दिया।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 12:12 AM
असद सरकार ने खून खराबा नहीं रोका तो भुगतना होगा खमियाजा-हिलेरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15505&stc=1&d=1333307517

इस्तांबुल। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के नेतृत्व वाली सरकार को आज कडी चेतावनी देते हुये कहा कि अगर उसने देश की जनता के खिलाफ अपना दमनकारी रवैया और खून खराबा नहीं रोका तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा। क्लिंटन ने सीरिया में जारी हिंसा पर अंकुश लगाकर वहां शांति कायम करने के उपायों पर चर्चा के लिये तुर्की के सबसे बडे शहर इस्तांबुल में आयोजित 'फ्रेंड्स आफ सीरियन पीपुल' सम्मेलन में कहा, हमारा संदेश उन लोगों के लिए है, जो जनता के खिलाफ इस दमनात्मक कार्रवाई का आदेश देते हैं और उन लोगों के लिये भी है जो उन आदेशों का पालन करते हैं। अपने लोगों का कत्ल करना बंद करो अन्यथा कडे नतीजे भुगतने होंगे। क्लिंटन ने कहा, सीरिया के लोग कभी भी इस दमन को नहीं भूलेंगे और न हीं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इसे भुला पाएगा। विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिकी सरकार सीरियाई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को संचार उपकरण मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा, हम अपने अंतर्राष्ट्रीय साझीदारों से विचार विमर्श कर रहे हैं कि विद्रोहियों को और समर्थन कैसे दिया जाए।
क्लिंटन ने कहा कि राष्ट्रपति असद ने लगभग एक सप्ताह पहले संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान द्वारा प्रस्तावित एवं संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थित छह सूत्री योजना को स्वीकार करने पर सहमति दे दी लेकिन इस योजना को अब तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। उन्होंने कहा कि असद सरकार द्वारा किये गये ऐसे वादों की फेरहिस्त लगातार लंबी होती जा रही है जो कभी पूरे किये ही नहीं गये। अन्नान द्वारा प्रस्तावित शांति योजना के तहत असद को विद्रोह के ठिकानों से सेना और भारी हथियारों को हटाना होगा। इसके अलावा पीडितों तक मदद पहुंचाने के लिये प्रतिदिन दो घंटे का संघर्ष विराम करना होगा तथा सभी इलाकों तक सहायताकर्मियों एवं आम लोगों की पहुंच बनानी होगी। योजना के अनुसार सभी किस्म के संघर्षों को संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में समाप्त करना होगा। गौरतलब है कि अमेरिका, यूरोपीय संघ और खाडी के प्रमुख देशों समेत लगभग 70 पश्चिमी और अरब देशों के विदेश मंत्री इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। यह सम्मेलन राष्ट्रपति असद पर देश में पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से जारी हिंसा पर रोक लगाकर शांति स्थापित करने के लिये दबाव बनाने के वास्ते आयोजित किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 12:14 AM
बालीवुड फिल्मों की शूटिंग के लोकप्रिय ठिकाने के रूप में उभरा पटिआला

पटियाला। पटियाला राजवंश द्वारा बनाई गई प्राचीन इमारतों ने बालीवुड के कला निर्देशकों को आकर्षित किया है जबकि शहर में पिछले साल से कई फिल्मों की शूटिंग की गई है । इन दिनों ‘सन आफ सरदार’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ की शूटिंग पूरे जोरों शोर के साथ जारी है जबकि शहर के होटलों में जगह नहीं रह गई है । अजय देवगन की फिल्म ‘सन आफ सरदार’ एक प्रेम कहानी है जिसके निर्देशक अश्वनी धीर हैं और इसकी शूटिंग संगरूर जिले के बागरिआन गांव में चल रही है । इस फिल्म में अजय देवगन, जूही चावला, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है और यह 14 नवंबर को प्रदर्शित होगी ।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 12:17 AM
रामदेव ने कालेधन के खिलाफ अभियान की घोषणा की

हरिद्वार/देहरादून। योगगुरू रामदेव ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ताजा आंदोलन छेड़ने की आज घोषणा की और कहा कि वह इस सिलसिले में रामलीला मैदान में पुलिस की कार्रवाई की पहली सालगिरह पर तीन जून को नयी दिल्ली में एक दिन का धरना देंगे। रामदेव को उनके ताजे अभियान के लिए अन्ना हजारे से समर्थन मिला, जिन्होंने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मिलकर आगे बढाने का फैसला किया है। हजारे ने कहा कि यदि उन्हें योगगुरू से संदेश मिलता है तो वह तीन जून को दिल्ली जायेंगे। रामदेव ने हरिद्वार में संवाददाताओं से कहा कि तीन जून को जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना के दौरान अगस्त के बड़े आंदोलन की योजना की घोषणा की जाएगी। उनके करीबी आचार्य बालकृष्ण ने देहरादून में कहा, ‘‘हमने आज से ही कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।’’ उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे भी इस आंदोलन का समर्थन करेंगे। बालकृष्ण ने कहा, ‘‘हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अन्ना हजारे और बाबा रामदेव एक दूसरे के अभियान का समर्थन करेंगे।’’ जब अन्ना हजारे से पूछा गया कि क्या वह तीन जून को एक दिन के रामदेव के धरने में शामिल होंगे तब उन्होंने कहा, ‘‘हां, यदि वह मुझे संदेश देंगे तो मैं दिल्ली जाउंगा।’’ हजारे ने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में कहा, ‘‘हम शीघ्र ही मिलेंगे। हमने (भ्रष्टाचार के खिलाफ) इस लड़ाई को साथ मिलकर आगे बढाने का फैसला किया है।’’ उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन के दौरान चार-पांच जून की दरम्यानी रात को दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस और रामदेव दोनों को ही जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि अदालत ने कहा था कि पुलिस ने सोते हुए लोगों पर हमला किया और पुलिस एवं राज्य इस घटना को रोक सकती थी।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 12:18 AM
गोवा में इलाज करा रहे रूसी पर्यटकों को स्वदेश भेजा गया

पणजी। गोवा में इलाज करा रहे रूस के दो पर्यटकों को आज एक विशेष एंबुलेंस विमान से मास्को भेज दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों के परिजन इनका इलाज अपने देश में ही कराना चाहते हैं। इनमें से 32 वर्षीय मिखाइल झिलोव पणजी के पास मोरजिम में गंभीर दुर्घटना में घायल हुआ है, जबकि 31 वर्षीय यूलिया नाचेवा कोलेम स्थित दूधसागर जलप्रपात के पास अपने साथी के डूब जाने के कारण अपना मानसिक संतुलन खो बैठी।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 12:20 AM
पुलिस ने जीबी रोड में छापा मारा, पश्चिम बंगाल की महिला को बचाया

नई दिल्ली। पुलिस ने आज कहा कि जबरन देह व्यापार में धकेल दी गई पश्चिम बंगाल की एक महिला को बचा लिया गया है । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी 24 परगना जिले के निपिथ की रहने वाली नम्रता (बदला हुआ नाम) को जीबी रोड के कोठा नंबर 55 से कल बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठन शक्ति वाहिनी से उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल की लापता महिला एक चकलाघर में बंद है । महिला पिछले एक महीने से बंद थी।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:01 AM
पीएसी एवं श्रद्धालुओं के बीच गोलीबारी श्रद्धालु मरे

इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में आज शाम पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच गोली चलने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया हालांकि पुलिस महानिदेशक ए.सी. शर्मा ने इस घटना में दो लोगों के मरने तथा दो के घायल होने की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार मारवाही क्षेत्र के एक मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड एकत्र थी। भीड मन्दिर में झण्डा चढाना चाह रही थी। इस दौरान लाइन लगाने को लेकर श्रद्धालुओं एवं सुरक्षाबलों में झडप हो गयी और बाद में दोनों ओर से गोली चल गयी। गोली लगने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इधर पुलिस महानिदेशक ने इस घटना में दो लोगों के मरने तथा दो के घायल होने की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है तथा घटना की सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिये हैं। यह घटना राज्य के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के जसवंत नगर क्षेत्र में हुई बतायी गयी है। शिवपाल सिंह यादव मुख्यमंत्री के चाचा और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं जबकि पुलिस महानिरीक्षक कानपुर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री यादव ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की है। मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:02 AM
असम में हाथियों की आबादी में वृद्धि

गुवाहाटी। असम में हाथियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। यह खुलासा हाल में की गई हाथियों की गणना में हुआ है। नए आंकड़ों को ऐसे समय महत्वपूर्ण कहा जा सकता है जब विभिन्न क्षेत्रों में मनुष्य और जानवरों के बीच संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। राज्य के 20 वन्यजीव अभयारण्यों और दो विश्व धरोहर स्थलों काजीरंगा नेशनल पार्क और मानस वन्यजीव अभयारण्य में करीब 5620 हाथियों का बसेरा है। यहां जारी गणना विज्ञप्ति में कहा गया कि 25 संरक्षित क्षेत्रों में 3054 हाथी हैं, जबकि शेष संरक्षित वनों में हैं।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:05 AM
एन.के.पी. साल्वे का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15507&stc=1&d=1333332301

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एनकेपी साल्वे का रविवार सुबह यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। साल्वे के परिवार में उनके पुत्र एवं जाने माने अधिवक्ता हरीश साल्वे तथा पुत्री अरुंधति हैं। उनकी पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था। मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा में जन्मे साल्वे वर्षों तक क्रिकेट प्रशासन से जुड़े रहे। चैलेंजर ट्राफी का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया था। वह केंद्र में मंत्री भी रहे और इस्पात तथा कुछ अन्य मंत्रालयों का प्रभार संभाला।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:06 AM
अंटार्कटिक में भारत ने की ‘भारती’ की शुरूआत

नई दिल्ली। भारत ने अंटार्कटिक के लार्सिमेन हिल्स इलाके में अपने तीसरे रिसर्च स्टेशन ‘भारती’ की शुरूआत की है, जिसे इस महाद्वीप के भूगर्भीय इतिहास में झांकने वाली चंद खिड़कियों में से एक माना जा रहा है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव शैलेश नायक ने बताया कि निर्माण का काम पूरा हो चुका है। हम इसे परीक्षण आधार पर संचालित कर रहे हैं। ठंड में काम करने वाली टीम वहां कई उपकरणों और प्रणालियों पर परीक्षण कर रही है। ‘भारती’ की औपचारिक शुरूआत नवंबर में होने की संभावना है। दरअसल, बर्फ की चादर ओढ़े अंटार्कटिक महाद्वीप में नवंबर के वक्त गर्मी का मौसम होने के कारण ऐसी संभावना है। लार्सिमेन हिल्स में 18 मार्च को एक सक्षिप्त उद्घाटन समारोह के दौरान 15 सदस्यीय टीम के अगुवा राजेश अस्थाना ने बताया कि यह रिसर्च स्टेशन भारतीय वैज्ञानिकों में अंटार्कटिक की बेहतर समझ के लिए इसके गहरे और वृहद इलाकों के बारे में जानने की बढ़ती चाहत को पूरा करने में मददगार साबित होगा। ‘भारती’ को अंटार्कटिक के पूर्वी हिस्से में स्थित लार्सेमन हिल्स इलाके के स्टोरनेस और ब्रोकनेस प्रायद्वीपों के बीच की जमीन पर स्थापित किया गया है। यह जगह समुद्र स्तर से 90 मीटर की ऊंचाई पर है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:07 AM
लीबिया में छह दिन तक चले जनजातीय संघर्ष में 147 लोगों की मौत

त्रिपोली। दक्षिण लीबिया के सबहा कस्बे में छह दिन तक चले जनजातीय संघर्ष में 147 लोगों की मौत हो गई है। देश की स्वास्थ मंत्री फातमा अल हमरूश ने बताया कि सबहा में चले संघर्ष में 395 लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि आपात उपचार के लिए 180 लोगों को राजधानी त्रिपोली भेज दिया गया है। त्रिपोली से 650 किलोमीटर दूर हुए इस संघर्ष से लीबिया सरकार की कमजोरी का पता चलता है। लीबिया में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय परिवर्तन परिषद शांति बनाए रखने के लिए मुख्य रूप से नागरिक सेना पर ही आश्रित है। इसमें अधिकतर लोग पूर्व में विद्रोही रहे हैं। लंबी दूरी पर उनको तैनात करने में मुश्किल होती है। अपदस्थ तानाशाह मुअम्मर कज्जाफी के जाने के बाद भी स्थानीय झगड़ों को नियंत्रित नहीं किया जा सका है। इलाके के निवासियों ने बताया कि झगड़े की शुरूआत तब हुई जब तबू जनजाति के एक व्यक्ति ने अरब अबू सैफ समुदाय के एक व्यक्ति को गोली मार दी। इसके बाद तबू समुदाय के शीर्ष लोगों पर छिपकर हमला किया गया। निवासियों ने बताया कि दोनों समुदाय के लोगों ने रायफल, रॉकेट से एक दूसरे पर हमले किए। तबू समुदाय के प्रवक्ता मोहम्मद लिनो ने जानकारी दी कि 70 तबू घरों को आग के हवाले कर दिया गया। फरवरी में भी दोनों समुदायों के बीच संघर्ष हुआ था।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:29 AM
दक्षिणी थाईलैंड में बम विस्फोटों में 14 मरे, 340 घायल

थाईलैंड। थाईलैंड के अशांत दक्षिणी हिस्से में संदिग्ध मुस्लिम विद्रोहियों द्वारा किए गए हमलों में 14 लोगों की मौत हो गई है और 340 लोग घायल हुए हैं। कार बम हमले में दुकानदारों और बहुमंजिले होटलों को निशाना बनाया गया था, जिसमें विदेशी पर्यटक ठहरते हैं। जिला पुलिस प्रमुख कर्नल क्रिटसाडा कीवचांडी ने कहा कि पहली घटना के तहत एक ट्रक में विस्फोटक पदार्थ रखकर इस घटना को अंजाम दिया गया। यह ट्रक याला शहर के व्यस्त इलाके में खड़ी थी। यहां रेस्त्रां और काफी संख्या में दुकानें हैं। यह थाईलैंड के अशांत दक्षिणी इलाके का मुख्य वाणिज्यिक केंद्र है। जब लोग घटना को देखने के लिए वहां जुटे हुए थे तभी करीब 20 मिनट बाद एक कार बम विस्फोट हुआ। इसमें 11 लोगों की मौत हुई और110 लोग घायल हुए। थाईलैंड के तीन दक्षिणवर्ती प्रांतों नाराथिवाट, पत्तानी और याला में जनवरी 2004 से इस्लामी उग्रवाद के प्रसार के बाद से 5000 से अधिक लोग मारे गए हैं। क्षेत्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता कर्नल प्रमोट प्रोमिन ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में यह सबसे भीषण हमला है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध विद्रोही लोगों की जान को निशाना बना रहे थे। उन्होंने इसलिए एक व्यस्त वाणिज्यिक इलाके को चुना क्योंकि वे लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। एक अन्य विस्फोट नजदीकी शोंगखला प्रांत में हाट याई शहर में एक बहुमंजिला होटल में हुआ। शुरूआत में कहा गया कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ और इसका सम्बंध विद्रोहियों के हमले से नहीं है। पुलिस लेफ्टिनेंट पुवाडन विरियावारंगकुन ने कहा कि होटल ली गार्डन्स प्लाजा के कमरा संख्या 405 में भरे दिन में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई और 230 लोग घायल हुए। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई। इस होटल में मलेशिया और सिंगापुर के पर्यटक सप्ताहांत बिताने आए थे। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जाकथिप चायजिंडा ने कहा कि हाट याई की घटना संभवत: याला में जो कुछ भी हुआ उससे जुड़ी हुई है और हो सकता है उसी उग्रवादी समूह ने इसे भी अंजाम दिया हो। पुलिस ने बताया कि विस्फोट होटल के भूमिगत हिस्से में हुआ और उससे भवन के रसोई गैस पाइपलाइन में आग लग गई। बचावकर्मियों केआने तक लोग अपने कमरों में फंसे रहे।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:30 AM
जब मार्क ट्वेन आए थे मालाबार हिल

मुम्बई। महाराष्ट्र के राज्यपाल के मुम्बई स्थित आवास राजभवन का दौरा करने 116 साल पहले एक प्रख्यात व्यक्ति आया था। उसका नाम मार्क ट्वेन था। राजभवन मालाबार हिल्स की चोटी पर स्थित है और यह तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ है। लॉर्ड इयान स्ट्रैथकैरन पिछले साल इंग्लैण्ड से उस स्थल को देखने आए थे जिसे 1896 में अमेरिका के प्रसिद्ध लेखक ने देखा था। राजभवन के प्रवक्ता उमेश काशिकर ने इसका उल्लेख अपने द्वारा संपादित पत्रिका ‘आपले राजभवन’ (हमारा राजभवन) में किया है। ट्वेन (1835-1910) ‘टॉम स्वेयर’ और ‘एडवेंचर्स आफ हकलबेरीफिन’ जैसे प्रसिद्ध उपन्यासों के लिए जाने जाते हैं। ऐतिहासिक यात्राओं पर किताबें लिखने वाले स्ट्रैथकैरन मार्क ट्वेन की भारत यात्रा पर अनुसंधान कर रहे थे। उनके अनुसार ट्वेन ने मुम्बई के तत्कालीन राज्यपाल लॉर्ड सैंढरस्ट के साथ राजभवन में दोपहर भोज किया था। राजभवन को उस समय ‘गवर्नमेंट हाउस’ के नाम से जाना जाता था। उस दिन की तारीख 26 जनवरी 1896 थी।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:31 AM
आस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री लियोनेल बोवेन का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15508&stc=1&d=1333333894

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री लियोनेल बोवेन का रविवार को निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। उन्हें आस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी की बॉब हॉक सरकार में उप प्रधानमंत्री बनाया गया था। बोवेन आस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी की बॉब हॉक सरकार में1983 से 1990 तक उप प्रधानमंत्री रहे। इसके अलावा उन्होंने अपने 21 साल के संसदीय कार्यकाल के दौरान गौघ विटलेम सरकार में भी अपनी सेवाएं दीं। उन्हें सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और साफ सुथरी छवि के लिए जाना जाता था। मार्च 1990 के चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था। हॉक ने कहा कि उन्होंने एक आदर्श उप प्रधानमंत्री की तरह काम किया और उनकी विश्वसनीयता असंदिग्ध रही। आस्ट्रेलिया की वर्तमान प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने उन्हें आस्ट्रेलिया की राजनीति की दिग्गज हस्ती कहकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। गिलार्ड ने कहा कि उनकी मृत्यु से आस्ट्रेलियाई समुदाय ने एक महान नेता और लेबर पार्टी ने अपना सच्चा सिपाही खो दिया है। उनके परिवार में उनकी पत्नी क्लेयर शामिल है। हालांकि मृत्यु के कारणों के बारे में नहीं बताया गया है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:32 AM
बिना धर्मांतरण के गैर मुस्लिम लड़की के साथ निकाह अवैध: देवबंद

मुजफ्फरनगर। इस्लामी संस्था दारूल उलूम देवबंद ने एक मुसलमान लड़के और एक गैर मुस्लिम लड़की के बीच हिंदू परंपरा से प्रस्तावित प्रेम विवाह को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि इस्लाम बिना धर्मांतरण के ऐसी शादी को इजाजत नहीं देता। देवबंद ने एक मुसलमान व्यक्ति के सवाल के जवाब में कहा कि धर्मांतरण कराए बगैर ऐसा निकाह शरियत कानून के तहत अवैध समझा जाएगा। इस व्यक्ति का भाई एक गैर मुस्लिम लड़की से प्रेम करने लगा है और वह उससे हिंदू परंपरा से शादी करने जा रहा है। लड़की और उसके परिवार के सदस्य इस शर्त पर शादी के लिए राजी हो गए हैं कि शादी हिंदू परंपरा से होगी। यह उल्लेख करते हुए कि इस्लाम ऐसी शादी की इजाजत नहीं देता, देवबंद ने कहा है कि गैर मुस्लिम शादी शरियत कानून के अंतर्गत अवैध होगी। उसने कहा कि यदि लड़की स्वेच्छा से धर्मांतरण कर लेती है तो निकाह जायज होगा।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:33 AM
सू ची की जीत के दावे के बाद समर्थकों ने लगाए नारे

यांगून। म्यामां में लोकतंत्र का प्रतीक बन चुकी आंग सान सू ची की पार्टी ने कहा है कि सू ची ने संसदीय सीट जीत ली है जिसके बाद उनके समर्थक जश्न में जुट गए। अगर जीत की पुष्टि हो जाती है तो दक्षिणपूर्व के इस देश में यह एक मील का पत्थर साबित होगी जहां पर आधे दशक से सेना शासन कर रही है। सुधारों को लेकर सरकार वैधता चाहती है और पश्चिमी प्रतिबंधों को भी खत्म कराना चाहती है। सू ची के राजनीतिक कॅरियर के लिए भी यह सबसे बड़ा पुरस्कार होगा। सैन्य शासकों के प्रतिबंध के बाद पिछले 22 साल में पहली बार उन्होंने उपचुनाव में हिस्सा लिया है। म्यामां के मुख्य शहर में विपक्षी ‘नेशनल लीग फोर डेमोक्रेसी’ के मुख्यालय के बाहर एक डिजिटल साइनबोर्ड पर जीत का दावा किया जा रहा है। सूचना मिलते ही 1,000 से भी ज्यादा समर्थक नारे लगाने लगे। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सू ची के समर्थक अंगुलियों से जीत का निशान बनाते हुए ‘हम जीत गए, हम जीत गए’ का नारा लगा रहे थे। इससे पहले पार्टी ने सूची के 129 मतदान केंद्रों में से 82 केद्रोंं पर 65 प्रतिशत से आगे होने का दावा किया था। जिले भर में फैले कार्यकर्ताओं ने फोन के माध्यम से एक-दूसरे को संसदीय परिणाम की जानकारी दी। परिणाम की आधिकारिक निर्वाचन आयोग की ओर से पुष्टि की जानी है। फिलहाल, इस सम्बंध में अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है। जीत के दावे से पहले नेशनल लीग फोर डेमोक्रेसी पार्टी ने आज देश में हो रहे उप-चुनावों के दौरान मतपत्रों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पार्टी के प्रवक्ता न्यान विन ने कहा कि चुनाव आयोग में 50 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई। ऐसी कई शिकायतें मिली हैं कि मतदान बॉक्स के ऊपर मोम लगा दिया गया था। म्यामां के 664 सीट वाली राष्ट्रीय संसद के 45 सीटों पर आज उप-चुनाव हुआ। सत्ताधारी दल को इससे कोई खास फर्क तो नहीं पड़ेगा लेकिन संसद में सीट मिलने से विपक्ष की नेता को पहली बार कानून बनाने में योगदान देने का मौका मिलेगा। सू ची ने शुक्रवार को कहा कि मतदान को वाजिब तौर पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तो नहीं माना जा सकता लेकिन उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का भी फैसला नहीं किया। बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की खबरों के बावजूद अगर सू ची की जीत की पुष्टि हो जाती है तो यह पश्चिमी ताकतों के लिए जश्न का मौका होगा। उनकी जीत से पिछले कई वर्षों से देश पर लगे आर्थिक प्रतिबंध में ढील दिए जाने का भी मार्ग प्रशस्त होगा। पिछले साल जुंटा ने सत्ता नागरिक सरकार को सौंप दिया था।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:34 AM
रामदेव ने कालेधन के खिलाफ अभियान शुरू करने की घोषणा की

देहरादून। योगगुरू रामदेव ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ताजा आंदोलन छेड़ने की रविवार को घोषणा की और कहा कि वह इस सिलसिले में रामलीला मैदान में पुलिस की कार्रवाई की पहली सालगिरह पर तीन जून को नई दिल्ली में एक दिन का धरना देंगे। रामदेव के एक करीब सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमने आज से ही कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे भी इस आंदोलन का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अन्ना हजारे और बाबा रामदेव एक दूसरे के अभियान का समर्थन करेंगे। बालकृष्ण ने बताया कि रामदेव तीन जून को जंतर-मंतर पर एक दिन का धरना देंगे।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:35 AM
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका अहम

नई दिल्ली। हाल के दिनों में साझा मुद्दों पर विभिन्न क्षेत्रीय दलों के एकजुट होने के बीच राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में यदि संप्रग मौजूदा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के उत्तराधिकारी के लिए किसी आम सहमति पर नहीं पहुंच पाता है तो इस सम्बंध में फैसला अंतिम समय तक ही होने की संभावना है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बन जाने की स्थिति में उपराष्ट्रपति पद के लिए ‘आदान-प्रदान’ के फामूले की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस और भाजपा नीत गठबंधनों के पास बहुमत नहीं है और उन्हें अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए अपने गठबंधनों से बाहर की पार्टियों से मदद लेनी होगी। कांग्रेस के पास कुल मतों की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि भाजपा के पास 24 प्रतिशत मत हैं। संप्रग के पास करीब 40 प्रतिशत मत हैं, जबकि पिछले चुनाव के समय उनके पास 57 प्रतिशत मत थे। राजग के पास करीब 30 प्रतिशत मत हैं। ऐसे में विभिन्न नामों पर अटकलें शुरू हो गई हैं और तृणमूल कांग्रेस, सपा, अन्नाद्रमुक, बसपा और बीजद जैसे दलों की भूमिका अहम हो गई है। पिछली बार वाम दलों ने प्रतिभा पाटील का नाम सुझाया था और वह आसानी से निर्वाचित हो गई थीं।
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए चार महीने से भी कम का समय रह गया है और संभावित उम्मीदवार के रूप में अब तक कोई एक नाम नहीं उभर सका है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम की अटकलें थीं, लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस संभावना को खारिज कर दिया। एक अन्य संभावित नाम वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का है। लेकिन यह कांग्रेस नेतृत्व के रुख पर निर्भर करेगा, क्योंकि मौजूदा गठबंधन के दौर में जब संप्रग दो को एक के बाद एक संकट का सामना करना पड़ रहा है और मुखर्जी की भूमिका बेहद अहम है। इस बार सपा और बसपा के साथ-साथ तृणमूल भी मुखर है। उत्तर प्रदेश में सपा की जीत के बाद मुलायम सिंह यादव उत्साहित हैं वहीं ममता बनर्जी कांग्रेस के लिए एक मुश्किल सहयोगी है। इस मुद्दे पर भाजपा से संपर्क नहीं किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने हाल ही में कहा कि सरकार को पहले अपना उम्मीदवार तय करना चाहिए और उसके बाद मशविरा के लिए आना चाहिए। उनसे सवाल किया गया था कि क्या भाजपा इस मामले में कांग्रेस की मदद करेगी। मीडिया खबरों के अनुसार कांग्रेस जयललिता से हाथ मिला सकती है। ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा भी जयललिता को अपने खेमे में लाने के लिए प्रयास कर सकती है। कहा जाता है कि जेटली ने जयललिता से मिलने के लिए इसी हफ्ते समय मांगा है। ऐसे परिदृश्य में भाजपा नीत राजग राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन करने के बदले उपराष्ट्रपति पद की मांग कर सकता है।
कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन उपराष्ट्रपति पद विपक्ष को नहीं दे सकता, क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में संप्रग को बहुमत नहीं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने हालांकि आम सहमति की बात की। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ गठबंधन की प्रमुख पार्टी होने के नाते कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई योग्य व्यक्ति इस पद पद आसीन हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस राजनीतिक आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी। सपा नेता मोहन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने अभी इस मुद्दे पर विचार नहीं किया है वहीं बसपा नेता विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पार्टी प्रमुख मायावती को अभी इस मामले में विचार करना है। तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव में अभी कई महीने हैं और उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या वह पसंद करेंगी कि अगले राष्ट्रपति उसके प्रदेश से हों। जद-यू के शिवानंद तिवारी ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस अपना ‘दर्प’ छोड़कर सभी दलों से बातचीत करे और सर्वसम्मति से कोई नाम तय करे। संप्रग के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से खबरों में कहा गया है कि अगर संप्रग राष्टपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चाहता है तो पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:36 AM
नास्तिक सैनिकों के लिए समारोह का आयोजन

फोर्ट ब्रेग (उत्तरी कैरोलिना)अमेरिकी सेना के इतिहास में पहली बार उन सैनिकों और अन्य लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो भगवान में विश्वास नहीं करते। ‘रॉक बियोंड बिलीफ’ नाम की यह प्रस्तुति शनिवार को फोर्ट ब्रेग स्थित विश्व के सबसे बड़े सैन्य प्रतिष्ठानों में से एक मुख्य परेड ग्राउंड में हुई। इससे पहले 2010 में धार्मिक ईसाइयों ने इस सैन्य प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। यह आयोजन इस बात का संकेत है कि सैन्यकर्मियों में यह इच्छा बलवती हो रही है कि नास्तिक या धर्म निरेपक्षता में विश्वास करने वाले सैनिकों को भी धर्म में विश्वास करने वाले सैनिकों जैसी ही मान्यता मिले। आयोजकों ने कहा कि इस शो का उद्देश्य यह दिखाना था कि नास्तिकों और अन्य धर्म निरपेक्ष लोगों का भी सेना जैसे संस्थान में एक स्थान है। समारोह के मुख्य आयोजक सर्जेंट जस्टिन ग्रिफिथ ने कहा कि उन्हें और अन्य गैर धार्मिक सैनिकों को प्रतिष्ठान में गैर धार्मिक बैठकेंआयोजित करने की अनुमति नहीं थी और अब तक बदलाव के उनके प्रयास विफल रहे हैं। इससे वे खुद को हाशिए पर महसूस करते रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:36 AM
थेरेपी के लिए क्यूबा रवाना हुए शावेज

कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा है कि वह रेडिएशन थेरेपी के लिए एक बार फिर क्यूबा जा रहे हैं। क्यूबा की राजधानी हवाना में उनका कैंसर का उपचार चल रहा है। शावेज ने कहा कि मैं दोपहर में हवाना जा रहा हूं। अपना रेडिएशन उपचार करवाने। उन्होंने बताया कि रेडिएशन थेरेपी के पांच चरण होंगे जिसके बाद वह दो दिन विश्राम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस थेरेपी के बाद उनके शरीर से हमेशा के लिए कैंसर का खात्मा हो जाएगा। शावेज अपने देश में सत्ता में पुनर्वापसी के लिए संघर्षरत हैं। जून 2011 में भी उनका उपचार हुआ था जिसके बाद उसी जगह ट्यूमर पैदा हो गया जिसका पिछले महीने फिर उपचार किया गया। कराकास में अधिकारियों ने इस बात का ख्ुालासा नहीं किया है कि शावेज को किस किस्म का कैंसर है लेकिन यह दावा किया है कि यह दूसरे अंगो तक नहीं पहुंचा है। शावेज को अपने देश में 39 वर्षीय हेनरिक कैपराईल्स से चुनौती मिल रही है जिन्हें प्राइमरी में विपक्ष का मुख्य प्रतिनिधि चुना गया था।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:37 AM
आडवाणी ने की चुनाव आयोग की तारीफ

नई दिल्ली। झारखंड में राज्य सभा चुनाव रद्द करने का अहम फैसला लेने के लिए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रविवार को चुनाव आयोग की तारीफ की। चुनाव आयोग के फैसले को ‘मील का पत्थर’ करार देते हुए आडवाणी ने कहा कि इस कदम से पैसे के बल पर चुनावी अखाड़े में कूदने वाले लोगों पर लगाम लगाए जाने का रास्ता साफ हो पाएगा। आडवाणी ने जनप्रतिनिधित्व कानून में साल 2003 में राजग की ओर किए गए संशोधन पर फिर से ध्यान देने की जरूरत बताई। इस संशोधन में राज्य सभा चुनाव को और अधिक खुला बनाने सम्बंधी प्रावधान थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में किया गया संशोधन और चुनाव आयोग का यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में राज्य सभा चुनावों में दौलत का जोर न चले। झारखंड में इस साल के राज्य सभा चुनावों को रद्द करने के फैसले पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी को बधाई देते हुए भाजपा नेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मेरा मानना है कि चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया है इसके मद्देनजर वह खास तारीफ का हकदार है। मेरा मानना है कि तार्किक और विश्वसनीय शंकाओं के आधार पर निर्वाचन आयुक्त का आदेश एक ऐसा फैसला है जो ‘मील का पत्थर’ साबित होगा।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:37 AM
सिंह को जबरन छुट्टी पर भेजा जाना चाहिए : मिश्र

नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख और सरकार के बीच जारी विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र ने घूस के प्रस्ताव सम्बंधी आरोप पर कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए दोनों को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन वह चाहते हैं कि जनरल वी.के. सिंह को जबरन छुट्टी पर भेजा जाए। जनरल सिंह के 14 करोड़ रुपए के घूस देने के प्रस्ताव सम्बंधी आरोप पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा नजरिया है कि मंत्री और सेना प्रमुख दोनों कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए जिम्मेदार हैं। गौरतलब है कि जनरल सिंह ने आरोप लगाया था कि एक अनुबंध को मंजूरी देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की गई, जिसके बारे में उन्होंने रक्षा मंत्री को सूचित किया था। पूछे जाने पर कि क्या सेना प्रमुख को बर्खास्त या उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा जाना चाहिए, मिश्र ने ‘डेविल्स एडवोकेट’ कार्यक्रम में करन थापर से कहा कि अगर उनकी बर्खास्तगी हुई तो कुछ और भी हो सकता है। अगर उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेजा जाता है तो उन्हें बर्खास्त नहीं किया जा रहा है। मिश्र ने कहा कि उनसे कहा जाना चाहिए कि आप सरकारी वेतन पर दो महीने की छुट्टियां बिताइए और फिर वेतन लीजिए और घर जाइये। प्रधानमंत्री को लिखे जनरल सिंह के पत्र के लीक होने के बारे में मिश्र ने सेना प्रमुख के करीबी सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं, ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो इस तरह का कुछ लीक करें। मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि प्रधानमंत्री कार्यालय में किसी नौकरशाह ने इसे बाहर दिया हो।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:38 AM
अन्नान के प्रस्ताव को ठुकराया सीरिया ने

बेरूत। सीरिया ने अंतर्राष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान द्वारा हिंसा खत्म करने की अपील को ठुकरा दिया है। कुछ दिनों पहले ही सीरियाई सरकार ने युद्ध विराम को स्वीकार कर लिया था। अन्नान द्वारा इस अपील पर सरकार की यह पहली प्रतिक्रिया है। अन्नान ने हिंसा को खत्म करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद मकदेस्सी ने कहा कि हिंसाग्रस्त शहरों और कस्बों से सरकार तब तक टैंको और सेना को नहीं हटाएगी जब तक कि वहां जीवन सामान्य नहीं हो जाता। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि असद शासन के खिलाफ एक साल से चल रहे विद्रोह में नौ हजार लोग मारे गए हैं। कल भी हुई हिंसा में दो दर्जन लोगों के मारे जाने की खबर है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:39 AM
सीरिया ने विद्रोह दबाने का दावा किया, अमेरिका ने ‘आगे के कदम’ उठाने की मांग की

दमिश्क। सीरियाई शासन ने ‘संयुक्त राष्ट्र, अरब शांति योजना’ के प्रति अपना समर्थन दोहराने के साथ ही ऐलान किया है कि उसने विद्रोह को दबा दिया है। खबर है कि शासन समर्थित सेना ने होम्स में विद्रोहियों पर गोलीबारी की। उधर, अमेरिका और अरब देशों ने अंतर्राष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान से अनुरोध किया कि अगर दमिश्क उनकी योजना को लागू करने में नाकाम रहता है तो ‘आगे के कदम’ उठाए जाएं। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘साना’ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद माकदिसी के हवाले से शनिवार को कहा कि सुरक्षा स्थिति स्थिर होने के बाद ही सीरियाई सैनिक शहरी क्षेत्रों से वापस हटेंगे।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:39 AM
चीन में भूस्खलन से दो लोगों की मौत

बीजिंग। चीन के शांक्शी प्रांत के एक गांव में भूस्खलन के कारण रविवार को कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार भूस्खलन के कारण दो घर पूरी तरह से तबाह हो गए और कई लोग दब गए। बचावकर्मियों ने अब तक दो शव निकाले हैं जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहतकर्मी और लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:39 AM
जापान के तट पर आ सकती है 35 मीटर ऊंची सुनामी

तोक्यो। एक विशेषज्ञ समूह ने कहा है कि भूकंप का जबर्दस्त झटका आने की स्थिति में जापान के तट पर 35 मीटर ऊंची सुनामी आ सकती है। पिछले साल की आपदा के बाद की गई समीक्षा में पाया गया है कि यदि सबसे बुरी स्थिति आती है तो उसके नतीजे क्या हो सकते हैं। पश्चिमी जापान के मध्य में स्थित ननकई ट्रफ में यदि 9.0 की तीव्रता का भूकंप आता है तो प्रशांत महासागर के तट पर सैलाब आ सकता है। इस स्थिति में दक्षिणपश्चिमी क्यूशु द्वीप में तोक्यो की ओर से 20 मीटर से ऊंची सुनामी लहरें आने का अंदेशा है। कैबिनेट कार्यालय की ओर से कहा गया कि क्युरोशियो में 34.4 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें आ सकती हैं ।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:40 AM
बाढ़ प्रभावित फिजी ने की आपातकाल की घोषणा

नाताडोला (फिजी)। बाढ़ प्रभावित फिजी ने रविवार को आपातकाल की घोषणा करते हुए पर्यटकों को कुछ समय के लिए देश से दूर रहने की सलाह दी क्योंकि वहां भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे बाढ़ के चलते पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकते। बाढ़ में दो लोगों की मौत हुई है और पांच हजार से अधिक लोगों को अपना घर-बार छोड़कर बचाव केंद्रों में शरण लेनी पड़ी है ।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:41 AM
अग्नि परीक्षा में खरे उतरकर बहुगुणा ने कायम की अपनी धाक

देहरादून। उत्तराखंड के हालिया विधानसभा चुनावों के बाद सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री पद तक के अपने सफर के हर पड़ाव पर अग्नि परीक्षाओं में खरे उतरकर राज्य में अपना वर्चस्व कायम करने में कामयाब रहे। राज्य के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव के पहले नेतृत्व के सवाल पर बहुगुणा के नाम को कोई खास तवज्जो नहीं दी जाती थी। केंद्रीय मंत्री हरीश रावत सहित कुछ और नेता मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल दिखाई दे रहे थे, लेकिन बहुगुणा अपने कुशल नेतृत्व और पार्टी आलाकमान के प्रति अपनी निष्ठा के बूते मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए।
विश्लेषकों की मानें तो बहुगुणा ने जब मुख्यमंत्री पद संभाला तो ऐसा लग रहा था कि वह इस सरकार को कुशल नेतृत्व नहीं दे पाएंगे पर उन्होंने बड़ी ही सूझबूझ से न सिर्फ अपनी पार्टी के नेताओं को नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया, बल्कि एक के बाद एक अग्नि परीक्षाओं में भी खरे उतरकर विपक्षी भाजपा के सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया। भाजपा के विधायक तथा नेता जहां कुछ दिन पहले तक यह कहते हुए अघा नहीं रहे थे कि बहुगुणा के पास विधानसभा में अपेक्षित बहुमत नहीं है और जिस दिन गुप्त मतदान हो जाए उन्हें अपनी स्थिति समझ में आ जाएगी। लेकिन अब राज्य सभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार महेन्द्र सिंह माहरा के विजयी होने के बाद उन नेताओं की जुबान पर ताला लग गया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि ने कहा कि बहुगुणा अपने सरल और सौम्य स्वभाव के कारण इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि कांग्रेसजनों ने बिना किसी भेदभाव के उनका समर्थन किया और इसी वजह से वह एक के बाद एक कड़े इम्तिहानों में कामयाब भी हुए। उन्होंने कहा कि बहुगुणा के सरल स्वभाव की वजह से विपक्षी भाजपा के भी कई नेता उनकी तारीफ करते हैं। बहुगुणा रिश्ते में भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी के भाई हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बहुगुणा पहली अग्नि परीक्षा से उस वक्त गुजरे जब राज्य विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव होना था। भाजपा को इसमें पूरी उम्मीद थी कि बहुगुणा के विरोधी खेमे के विधायक या तो ‘क्रॉस वोटिंग’ कर सकते हैं या गैरहाजिर रहकर उन्हें झटका दे सकते हैं। इसी उम्मीद से भाजपा ने विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए अपने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर को मैदान मे उतार दिया था। हालांकि, कपूर को जबर्दस्त मात मिली और कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल ने बहुमत हासिल कर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। विधानसभा में कांग्रेस के 32, भाजपा के 31, बसपा के तीन, उत्तराखंड क्रांति दल के एक तथा तीन निर्दलीय विधायक हैं। राज्यपाल ने एक विधायक को मनोनीत भी किया है।
राज्य की सत्ता गंवाने वाली भाजपा ने जब मुख्यमंत्री पर विधान सभा में विश्वासमत हासिल करने का दबाव बढ़ाया तो बहुगुणा ने बिना किसी हिचकिचाहट के पिछले दिनों विधान सभा में एक वाक्य का प्रस्ताव पेश कर विपक्षियों को भी चौंका दिया तथा उस प्रस्ताव पर प्रत्यक्ष रूप से वोटिंग करा अपना बहुमत साबित कर दिया, जिसके विरोध में भाजपा के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया था। सदन में विपक्षी सदस्य गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे। उन्हें यह उम्मीद थी कि यदि गुप्त मतदान हो जाएगा तो बहुगुणा के कथित विरोधी खेमे के विधायक मुख्यमंत्री को झटका दे सकते हैं, लेकिन इस परीक्षा में भी बहुगुणा पूरे खरे उतरे तथा उनके पक्ष में 39 विधायकों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया तथा उनकी सरकार द्वारा पेश किए गए लेखानुदान को भी पारित कर दिया। बहुगुणा ने सबसे महत्वपूर्ण अग्निपरीक्षा उस समय पास की जब राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में गुप्त मतदान के जरिए 39 विधायकों ने कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह माहरा को अपना मत दिया, जबकि भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल को मात्र 31 मत ही मिले तथा उनकों आठ वोटों से पराजय का मुंह देखना पड़ा। भाजपा ने इस चुनाव में गुप्त मतदान के चलते क्रास वोटिंग के साथ बसपा और निर्दलीयों के वोट की भी उम्मीद की थी, लेकिन उनकी आस धरी की धरी रह गई। मुख्यमंत्री के तौर पर बहुगुणा ने विपक्ष की उम्मीदों को धराशायी कर अपना वर्चस्व स्थापित कर दिया।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:41 AM
सरकार प्लेसमेंट एजेंसियों के खिलाफ शिकायत पर समिति बनाने के पक्ष में

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नौकरी दिलाने का काम करने वाली निजी प्लेसमेंट एजेंसियों से जुड़े मुद्दों की बाबत एक त्रिपक्षीय समिति बनाने की पेशकश की है। निजी प्लेसमेंट एजेंसियों के खिलाफ नौकरी की तलाश में लगे लोगों को गुमराह करने और अनियमितता बरतने की कई शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने इस विकल्प पर विचार किया है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक संसदीय समिति ने दिए गए अपने जवाब में कहा है कि इस मुद्दे पर कई स्तरों पर प्रमुखता से चर्चा के बाद त्रिपक्षीय समिति के गठन का प्रस्ताव दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि समिति निजी प्लेसमेंट एजेंसियों से जुड़े सभी मुद्दों की जांच करेगी और इस पर भी विचार करेगी कि उनकी गैर-कानूनी गतिविधियों का विनियमन और नियंत्रण किस तरह किया जाए। संसदीय समिति ने सरकार से अक्टूबर 2003 में निजी प्लेसमेंट एजेंसियों की बाबत जारी दिशानिर्देशों की समीक्षा कर इसे लागू कराने के बारे में कहा था, ताकि बेरोजगार नौजवानों का शोषण न हो। रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से 30 अक्टूबर 2003 को ये दिशानिर्देश राज्यों को जारी किए गए थे। इसके बाद एजेंसियों की निगरानी सम्बंधी दिशानिर्देश तैयार करने का काम राज्यों के जिम्मे छोड़ दिया गया था।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:42 AM
पाम संडे पर जश्न में डूबा यरूशलम

यरूशलम। ईसा मसीह की यरूशलम वापसी के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले पाम संडे पर्व के अवसर पर रविवार को भारी संख्या में ईसाई श्रद्धालुओं ने इस पवित्र शहर का दौरा करके दो हजार वर्ष पहले घटी घटनाओं की एक झलक पाने का प्रयास किया। श्रद्धालुओं ने इस दौरान पारंपरिक रिवाज के अनुसार माउंट आफ आलिव्स से लेकर यरूशलम तक का सफर यीशु द्वारा दो सहस्राब्दी पहले लिए गए परंपरागत मार्ग से ही पूरा किया। यीशु ने एक गधे की पीठ पर बैठकर यरूशलम में प्रवेश किया था और उसी परंपरा को बरकरार रखते हुए श्रद्धालुओं ने एक सफेद गधे के पीछे-पीछे चलते हुए यह सफर पूरा किया। लातिन अमेरिका के दौरे से लौटे ईसाईयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप बैनेडिक्ट16वें ने भी सेंट पीटर्स चौक पर पारंपरिक प्रार्थनाओं के जरिए इस पर्व की शुरुआत की। पोप का लातिन अमेरिका दौरा भी कई मायने मे ंकामयाब रहा है और साम्यवादी क्यूबा ने गुड फ्राइडे के दिन राष्टñीय अवकाश की घोषणा की है। ईसाईयों की पवित्र धार्मिक पुस्तक बाईबल में पैशन के नाम से मनाए जाने वाले इस सप्ताह की शुरुआत पाम संडे को यीशु की यरूशलम वापसी से होती है। ईसाई मान्यताओं के अनुसार यरूशलम के निवासी यीशु को देखकर इतने प्रसन्न हो गए कि उन्होंने ताड़(पाम) की पत्तियों को हवा में लहराकर और यीशु के लिए जमीन पर उन्हें बिछाकर अपनी खुशी जताई। इसी सप्ताह आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे के नाम से जाना जाता है और उसी दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था। ऐसी मान्यता है कि इसके तीन दिन बाद रविवार को यीशु का पुनर्जन्म हुआ था जिसकी वजह से पाम संडे के अगले रविवार को ईस्टर के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है और उस दिन ईसाई धर्म के लोग यीशु के दोबारा जन्म लेने रीसरेक्शन का जश्न मनाते हैं।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:44 AM
रवि ऋषि के खिलाफ लुकआउट नोटिस

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15509&stc=1&d=1333334630

नई दिल्ली। सेना के लिए टैट्रा ट्रकों की खरीद में कथित गड़बड़ियों के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने टैट्रा वेक्ट्रा कंपनी के निदेशक और लंदन स्थित व्यावसायी रवि ऋषि को देश के बाहर जाने से रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। सीबीआई रवि ऋषि से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने रवि ऋषि को देश से बाहर नहीं जाने को कहा है। सीबीआई के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जांच एजेंसी ने सभी हवाई और सीमा चौकियों को ऋषि के बारे में सतर्क कर दिया है और उसके पासपोर्ट को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा इंटरपोल के लिए जरिए चेक गणराज्य से जानकारी भी मांगी गई है। टैट्रा वेक्ट्रा ग्रुप पर सेना को टैट्रा ट्रक आपूर्ति करने में अनियमितता बरतने का आरोप है। गौरतलब है कि सेना प्रमुख वी. के. सिंह ने शिकायत की थी कि टैट्रा ट्रक बनाने वाली कंपनी की ओर से उन्हें छह माह पूर्व 14 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की गई थी। इस शिकायत के बाद रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी में ऋषि के अलावा रक्षा मंत्रालय,सेना एवं बीईएमएल के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भी अपराधिक साजिश, धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार निरोधक कानून के कुछ प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक इस कंपनी ने सेना को 7000 ट्रकों की सप्लाई की है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:44 AM
अब सिर्फ तीन माह के लिए वैध होंगे चेक, ड्राफ्ट

नई दिल्ली। चेक और ड्राफ्ट अब सिर्फ तीन माह के लिए वैध होंगे। पहले यह समय सीमा छह माह थी। अब जारी करने की तिथि के तीन माह से अधिक के चेक और ड्राफ्ट बैंकों द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक, बैंक ड्राफ्ट और इसी तरह की अन्य बैंक सुविधाओं की वैधता अवधि घटाकर तीन माह करने की घोषणा की थी। यह आदेश रविवार से प्रभावी हो गया है। रिजर्व बैंक ने अपने आदेश में कहा था कि 1 अप्रेल, 2012 से बैंक ऐसे चेक, ड्राफ्ट, पेआर्डर या बैंकर्स चेक का भुगतान नहीं करेंगे, जो जारी करने की तिथि के तीन माह बाद पेश किए जाएंगे। केंद्रीय बैंक ने यह निर्देश इन शिकायतों के बाद दिया है कि कुछ लोग छह माह की वैधता सीमा का दुरुपयोग कर रहे हैं और इनका इस्तेमाल नकदी के रूप में कर रहे हैं। एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बैंक का यह फैसला पूरी तरह उचित है, क्योंकि चेक या ड्राफ्ट के लिए तीन माह की अवधि पर्याप्त है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:45 AM
मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव में मुस्लिम ब्रदरहुड उतारेगा अपना उम्मीदवार

काहिरा। मिस्र का मुस्लिम ब्रदरहुड अपने उपाध्यक्ष खैरात अल-शातर को देश में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाएगा। ब्रदरहुड के नेताओं ने कहा कि क्रांति को गंभीर खतरा होने की वजह से उन्होंने फैसला किया है कि अपना उम्मीदवार उतारना जरूरी है। चुनाव आगामी 23 और 24 मई को होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बार शातर के तौर पर अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा 83 साल पुराने समूह के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि उसने संकल्प जताया था कि ब्रदरहुड का कोई भी उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेगा। ऐसा इस्लामियों के पूरी तरह सत्ता पर कब्जा कर लेने के सम्बंध में पाश्चात्य सरकारों के डर को शांत करने के लिए किया गया था। मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनैतिक शाखा फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के फेसबुक पन्ने पर भी शनिवार शाम संवाददाता सम्मेलन के पहले घोषणा की गई कि पार्टी का संसदीय गुट राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर शातर की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा। इससे पहले मुस्लिम ब्रदरहुड के शुरा परिषद की शनिवार मुकत्तम स्थित उसके मुख्यालय में आपात बैठक हुई। यह बैठक इस बात का फैसला करने के लिए हुई कि राष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार का समर्थन किया जाए अथवा समूह अपने ही नेताओं में से किसी को उम्मीदवार बनाएगा। ब्रदरहुड सूत्रों ने इससे पहले अल मासरी अल यूम को बताया कि शातर ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए सहमति दे दी है लेकिन समूह के अन्य सूत्रों ने कहा कि कुछ प्रमुख सदस्यों ने इस बात को तरजीह दी कि ब्रदरहुड अपना उम्मीदवार नहीं उतारे। शातर को हालांकि साल 2006 में आतंकवाद और धन शोधन के आरोप में दोषी ठहराया गया था। हुस्नी मुबारक के राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद सैन्य परिषद ने चिकित्सा कारणों से शातर को रिहा कर दिया। हालांकि, ब्रदरहुड के नेताओं ने शातर के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होने से इंकार किया। मुस्लिम ब्रदरहुड के महासचिव महमूद हुसैन ने फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के फेसबुक पन्ने पर एक वक्तव्य में कहा है कि शातर को राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कोई कानूनी बाधा नहीं है। मिस्र के कानून के अनुसार कोई व्यक्ति सरकारी पद के लिए लड़ने के लिए अयोग्य है अगर वह कारावास की सजा काट रहा हो। शातर की उम्मीदवारी की घोषणा से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या निकट भविष्य में उन्हें माफी दे दी जाएगी। इस पद के लिए पहले ही तीन इस्लामी मैदान में हैं। इसमें समूह के पूर्व अग्रणी सदस्य अब्दुल मुनीम अबुल फोतूह, अति रूढ़िवादी धर्मोपदेशक हजम अबु इस्माइल और इस्लामी शिक्षाविद सलीम अल आवा शामिल हैं। अल आवा ने एक सैटेलाइट चैनल को फोन पर दिए गए साक्षात्कार में कहा कि वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहे हैं और शातर का समर्थन करेंगे।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:45 AM
‘मुन्नाभाई’ सीरीज की तीसरी फिल्म की पटकथा पर हो रहा है काम

मुंबई। ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की दो फिल्में बना चुके राजकुमार हिरानी का कहना है कि वह इस कड़ी की तीसरी फिल्म की पटकथा को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटे हैं जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। हिरानी ने ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की पहली फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ 2003 में बनाई थी जबकि ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ 2006 में रिलीज हुई थी । दोनों फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था। हिरानी ने पत्रकारों को बताया कि हम हमेशा से फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन चुनौती यह इसे बेहतर बनाने की है इसलिए हम पटकथा के शानदार होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम सौ फीसदी इसकी शुरुआत करेंगे। सीरीज की तीसरी फिल्म न आने की खबरों को खारिज करते हुए निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि तीसरी फिल्म जल्द ही एक हकीकत होगी।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:47 AM
प्रमुख मंत्रालयों में होगा तकनीकी आडिट
भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए सीवीसी कर रहा है विचार

नई दिल्ली। सरकारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) करोड़ों रुपए की खरीद करने वाले प्रमुख विभागों में सतत तकनीकी सतर्कता आडिट करने पर विचार कर रहा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार तकनीकी सतर्कता लेखा परीक्षकों (टीवीए) का एक दल गठित किया गया है, जो केन्द्रीय सरकारी विभागों और उनकी खरीद प्रक्रिया का सतत आडिट करेगा। प्रमुख मंत्रालयों और विभागों की खरीदारी के आडिट के लिए टीवीए का एक पैनल गठित किया गया है। इसका मुख्य मकसद भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए ऐहतियातन सतर्कता बरतना है। आयोग तकनीकी लेखा परीक्षकों के कामकाज के लिए एक खाके को अंतिम रूप दे रहा है। उन्होंने बताया कि सम्बंधित मुख्य सतर्कता अधिकारियों तथा सीवीसी अधिकारियों सहित अंशधारकों की एक बैठक जल्द होने की उम्मीद है, जिसमें इस साल तकनीकी सतर्कता आडिट के लिए विभागों अथवा सरकारी उपक्रमों की पहचान की जाएगी। सूत्र ने बताया कि टीवीए गठित करने का मुख्य मकसद ऐहतियातन जांच से भ्रष्टाचार के दायरे को कम करना है। यह सरकारी विभागों द्वारा की जाने वाली खरीदारी की जांच करेगा और उसमें सुधार के तौर तरीके सुझाएगा। सीवीसी को सरकारी खरीदारी से जुड़े कार्यों में कथित अनियमितताओं की कई शिकायतें मिली हैं। सूत्रों ने बताया कि साल भर में लगभग सभी विभाग करोड़ों रुपए की खरीदारी का काम करते हैं। इसके अलावा निगरानी संस्था पहले ही खरीदारी सहित भ्रष्टाचार की आशंका वाली प्रमुख प्रक्रियाओं में सूचना प्रौद्योगिकी वाली प्रणाली का इस्तेमाल करने के दिशानिर्देश विभागों को जारी कर चुकी है। सरकार पहले ही सभी मंत्रालयों को एक विशेष पोर्टल के जरिए निविदाओं से सम्बंधित सभी ब्योरे पोस्ट करने के लिए ई-खरीदारी गेटवे का इस्तेमाल करने के निर्देश दे चुकी है। इसके अलावा सरकार ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत एक विशेष परियोजना शुरू की है। इन पहलों का ब्योरा देने के लिए केन्द्र सरकार ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ईगवस्टैन्डर्ड्स.गव.इन नाम से एक वैबसाइट शुरू की है। सीवीसी कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए समय-समय पर कई सरकारी विभागों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक करता रहता है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:47 AM
उल्फा अध्यक्ष राजखोवा बरी

गुवाहाटी। टाडा अदालत ने दो दशक पुराने हत्या के एक मामले में उल्फा अध्यक्ष अरविन्द राजखोवा और सात अन्य को बरी कर दिया है। अदालत ने शिवसागर के व्यवसायी एवं राजनीतिज्ञ बिजोय एम. बरुआ तथा उनके दो अंगरक्षकों की हत्या से सम्बंधित मामले में राजखोवा, उल्फा उपाध्यक्ष प्रदीप गोगोई और उल्फा के छह अन्य पूर्व कैडरों को शनिवार को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एच. शर्मा के नेतृत्व में विशेष अदालत कर रही थी। बरुआ और दो अन्य की संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने ऊपरी असम के शिवसागर जिले में जनवरी 1990 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए थे। राजखोवा और गोगोई के अतिरिक्त उल्फा के छह अन्य कैडर जुगल किशोर महंत, कुशल देउरी, सौरव गोगाई, विनोद फुकन, चित्रा दिहिंगिया और मोनी गोहाइन थे। सरकार के साथ वार्ता के लिए राजखोवा और गोगोई ने उल्फा के वार्ता समर्थक धड़े का नेतृत्व किया था और सरकार के साथ एक औपचारिक समझौता किया था।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:48 AM
देशभर में खाद्यान्न के सहज आवागमन के लिए योजना

नई दिल्ली। महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा कानून को प्रभावी ढंग से अमल में लाने के लिए खाद्य मंत्रालय देश भर में खाद्यान्नों की आसान आवाजाही की योजना पर काम कर रहा है। खाद्य मंत्री के. वी. थॉमस ने बताया कि देश के विभिन्न भागों में खाद्यान्नों की आसान आवाजाही के लिए योजना तैयार करने के सम्बंध में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और रेलवे के साथ गई बैठकें की गई हैं। उन्होंने कहा कि एफसीआई और रेलवे को खाद्य एवं सावर्जनिक वितरण विभाग द्वारा ऐसी योजना को तैयार करने के लिए प्रासंगिक सुझाव देने को कहा गया है। एफसीआई को देश भर में खाद्यान्नों और अन्य खाद्य सामग्रियों के भंडारण, आवाजाही, परिवहन, वितरण और बिक्री करने की जिम्मेवारी है। मंत्री ने कहा कि एक बार सुझाव प्राप्त हो जाने के बाद सावर्जनिक वितरण विभाग राष्ट्रीय खाद्यान्न आवाजाही योजना को अंतिम रूप देगा।
यह योजना सावर्जनिक वितरण विभाग द्वारा खरीद की जगह से वितरण की जगह तक खाद्यान्नों के तेज और सुरक्षित आवाजाही की राह की बाधाओं को दूर करने के प्रयासों का हिस्सा है। देश में हर वर्ष करीब 6.5 करोड़ टन अनाजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है। रेलवे रैक की कमी तथा सीमित स्थानों पर ही एफसीआई गोदाम होने के सम्बंध में विभिन्न राज्यों की निरंतर शिकायतें मिलती रही हैं। अब जबकि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून को अमल में लाने जा रही है तो इस दिशा में खाद्यान्नों के परिवहन की दिक्कतों को दूर करना एक महत्वपूर्ण चुनौती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का उद्देश्य देश की 63 प्रतिशत आबादी को रियायती दर पर गेहूं और चावल उपलब्ध कराना है। खाद्य सुरक्षा कानून को वर्ष 2011 में संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में पेश किया गया था, लेकिन इस विधेयक को बजट में नहीं लिया जा सका, क्योंकि खाद्य मामलों की संसदीय समिति को अभी रिपोर्ट भेजना है। इस विधेयक को मंजूरी के लिए संसद के मानसून सत्र में लाए जाने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:48 AM
नए सीरिया की योजना पर विचार के लिए तुर्की में कई देशों की बैठक

इस्तानबुल। सीरिया पर नई शर्तें लगाने, राष्ट्रपति बशर असद को अलग-थलग करने, कड़े प्रतिबंध लगाने और राजनयिक दबाव बनाने को लेकर यहां कई देशों की रविवार को बैठक हुई । बैठक में साथ ही विपक्ष से अनुरोध किया गया कि वह बशर के विकल्प के तौर पर लोकतांत्रिक शासन के लिए प्रयास करें। तुर्की की राजधानी में ‘फ्रे न्ड्स आफ द सीरियन पीपुल ’ में एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित इस बैठक में हालांकि असद से सहानुभूति रखने वाले चीन, रूस और ईरान शामिल नहीं हुए जो सीरिया में रक्तपात रोकने को लेकर पश्चिमी देशों और अरब देशों के कदमों से सहमत नहीं हैं। सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के दूत कोफी अन्नान की शांति योजना भी अभी तक सफल नहीं हो पाई है। एक दिवसीय बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हुई। सीरियन नेशनल कौंसिल सहित दमिश्क में विपक्ष के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। सीरिया के नागरिकों को मानवीय मदद सम्बंधी अन्नान की योजना के प्रावधान पर भी चर्चा हुई लेकिन यह असद सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इस्तानबुल में हो रही बैठक का मुख्य मकसद प्रतिबंधों पर निगरानी के लिए एक कार्य समूह बनाना है जो पता लगाएगा कि असद को धन और हथियार कौन मुहैया करा रहा है। इससे पहले फरवरी में ट्यूनिशिया में बैठक हुर्ई थी ।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:49 AM
संगोष्ठी
तेजी से बढ़ रही है यूरोप में हिन्दी सीखने वालों की संख्या

वप्पादोलिद (स्पेन)। यूरोप में हिन्दी सीखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारतीय संस्कृति, योग, शास्त्रीय संगीत और नृत्य को बेहतर तरीके से समझने के लिए जहां यूरोप का एक बड़ा वर्ग हिन्दी प्रेमी बन रहा है वहां अनेक लोगों को हिन्दी रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है। स्पेन में पहली बार आयोजित यूरोपीय हिन्दी संगोष्ठी 2012 में यूरोपीय विश्वविद्यालयों से जुडे हिन्दी विद्वानों ने यह मत जाहिर किया। संगोष्ठी के शैक्षिक निदेशक तथा वप्पादोलिद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीश चंद जैसवाल के अनुसार इसमें भारत सहित 21 देशों के 33 प्रतिष्ठित विद्वानों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी का उद्घाटन वप्पादोलिद विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर मार्कोस स्रोक्रिस्तान तथा स्पेन में भारतीय राजदूत सुनील लाल ने किया। संगोष्ठी में हिंदी विद्वानों ने जहां यूरोप में हिन्दी के अधिक प्रचार-प्रसार के बारे में विचार किया वही हिंदी से जुडे अपने अनुभवों को भी साझा किया। वियना विश्वविद्यालय की अलका चुडाल ने बताया कि वहां के विद्यार्थी योग, शास्त्रीय संगीत और नृत्य से आकर्षित हो उसे बारीकी से समझने के लिए हिन्दी सीखने आते हैं। इटली के तोरीनो विश्वविद्यालय की एलेग्जेंद्रा के अनुसार हिन्दी के माध्यम से हिन्दी प्रेमियों को सीधे तौर पर भारतीय संस्कृति को जानने व समझने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि इटली के व्यापारिक निगमों में हिन्दी जानने वालों को रोजगार के अवसर भी मिलते है। वारसा विश्वविद्यालय की दानुता स्तासिक ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से अब तक 90 लोग हिन्दी में एमए कर चुके हैं तथा वहां हिन्दी के प्रति दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। स्पेन के भारतीय राजदूत सुनील लाल ने हिन्दी की परंपरा का जिक्र करते हुए बताया कि अन्य भारतीय भाषाओं के संपर्क में आने के कारण हिन्दी स्वयं लाभान्वित हुई है तथा उसमें उन्हें भी लाभान्वित किया है। भारत की 22 स्वीकृत भाषाएं उसकी बहुभाषिकता स्थिति को द्योदित करती है तथा राजभाषा के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता परिलक्षित होती है। विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र भारत वर्ष 2050 तक सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रुप में उभरेगा और अंतर्राष्टñीय कार्य बल में महत्वपूर्ण भारतीय साझेदारी के कारण हिन्दी अंतर्राष्टñीय भाषा के रुप में स्थापित होगी। प्रोफेसर जैसवाल के अनुसार यूरोप में हिन्दी की अपनी तरह की अनूठी इस संगोष्ठी के बाद अब अगली यूरोप हिन्दी संगोष्ठी 2014 में पोलैंड के वारसा विश्वविद्यालय में किए जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी को भेजे शुभकामना संदेश में विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा ने संगोष्ठी की सफलता की कामना की। संगोष्ठी का आयोजन स्पेन स्थित भारतीय दूतावास बप्पा दोलिद विश्वविद्यालय के एशियन स्टडीज तथा कासा देला इंडिया के सहयोग से किया गया। स्पेन में पहली बार हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का मूल उद्देश्य यूरोप के विभिन्न देशों में विदेशी भाषा के रूप में हिन्दी शिक्षण की समीक्षा करना था। संगोष्ठी में मॉस्को विश्वविद्यालय रूस की ल्युदमीला खोख्लोवा ने बताया कि सोवियत संघ में साम्यवादी काल में विद्यार्थियों को हिन्दी के माध्यम से पार्टी साहित्य पढ़ाया जाता था लेकिन रूस के पुनर्गठन के बाद हिन्दी शिक्षण पद्धति बदल गई। विद्यार्थियों की भारतीय संस्कृति एवं धर्म में बहुत जिज्ञासा है। उनके अनुसार उनके विश्वविद्यालय में हिन्दी का भविष्य उज्जवल है। बुखारा विश्वविद्यालय रूमानिया की सबीना पोपर्लान ने बताया कि वहां भारतीय दर्शन और चिंतन के अध्ययन की एक परंपरा रही है। उनके विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति पर कई किताबें लिखी गई हैं। ज्यादातर शोध कार्य भाषा विज्ञान से सम्बंधित होता है। एल्ते विश्वविद्यालय, बुडापेस्ट की विजय सती ने कहा कि हंगरी में तीन वर्षों का इंडोलॉजी अध्ययन कराया जाता है। यहां का मूल उद्देश्य संवाद है, जिसके माध्यम से संस्कृति और हिन्दी की जानकारी भी दी जाती है और हिन्दी को रोजगारपरक बनाने की कोशिश की जाती है। दानूता स्तासिक ने वारसा विश्वविद्यालय में हिन्दी के नियमित अध्ययन और अध्यापन की चर्चा करते हुए बताया कि अब तक 90 विद्यार्थियों को हिन्दी एमए की डिग्री मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारा भरण-पोषण करते हुए भूमंडलीकृत दुनिया में अपनी पहचान को भी स्थापित करने में सहायता देती है। हैंज वर्नर वेसलर ने उप्साला विश्वविद्यालय, स्वीडन में हिन्दी एवं संस्कृत के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां हिन्दी शिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है। वहां के विद्यार्थियों में हिन्दी मीडिया में अधिक दिलचस्पी है। संगोष्ठी में पुर्तगाल, लिस्बन, बेल्जियम, इंग्लैंड, अमरीका, स्विटजरलैंड, बुल्गारिया, जर्मनी, बार्सेलोना एवं नीदरलैंड सहित अनेक यूरोपीय देशों के हिंदी विद्वानों ने हिस्सा लिया। अंतर्राष्टñीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति विभूति नारायण राय, केन्द्रीय हिंदी शिक्षण मंडल आगरा के उपाध्यक्ष तथा जाने-माने कवि अशोक चक्रधर विश्व भारती शांति निकेतन के वाइस चांसलर प्रोफेसर उपल नारायण सहित अनेक विद्वानों ने हिस्सा लिया। प्रोफेसर जैसवाल ने बताया कि वय्यादोलिद विश्वविद्यालय भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद के सहयोग से भारतीय अध्ययन में एक स्नातकोत्तर डिग्री आरम्भ करने जा रहा है। हिन्दी भाषा के अध्यापन की दिशा में भी वय्यादोलिद विश्वविद्यालय अग्रणीय है। वर्ष 2004 में भारतीय सांस्कृति सम्बंध परिषद के सहयोग से वय्यादोलिद विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तरों पर हिन्दी भाषा का अध्ययापन शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि भारत तथा स्पेन के मध्य सांस्कृतिक सम्बंधों को बढ़ाने के लिए वर्ष 2003 में स्पेन में वय्यादोलिद की नगर परिषद, वय्यादोलिद विश्वविद्यालय तथा भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद के सौजन्य से कासा दे ला इंडिया की स्थापना की गई। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। स्पेन तथा भारत के सम्बंध द्रुत गति से बढ़ रहे है और यह विकास शैक्षिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग में दिखाई दे रहा है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:50 AM
भारत में स्वलीनता के विशेषज्ञों की कमी

कोलकाता। सोमवार को विश्व स्वलीनता जागरु कता दिवस के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों ने केंद्र सरकार से व्यावहारिक व्यवहार विश्लेषण को भारत में अध्ययन का एक विषय बनाने का आग्रह किया है। भारत की पहली बोर्ड प्रमाणित व्यवहार विश्लेषक (बीसीबीए) स्मिता अवस्थी ने कहा कि इससे क्षेत्र में और पेशेवरों का आना सुनिश्चित होगा। अपने देश में कोई भी ऐसा पाठ्यक्रम है जिस पर कोई निर्भर रह सके। वर्तमान समय में व्यावहारिक व्यवहार विश्लेषण के विद्यार्थियों को इस विकार के इलाज का प्रशिक्षण लेने के लिए देश से बाहर जाना पड़ता है। ऐसा अनुमान है कि देश में हर 150 में से एक व्यक्ति इस विकार से ग्रसित होता है, जो जीवन के शुरु आती तीन साल के दौरान ही अपना प्रभाव शुरू कर देता है। इसके कारण सामाजिक और संप्रेषण से जुड़ा दिमाग का सामान्य विकास प्रभावित होता है। इस क्षेत्र में 20 से भी अधिक साल से काम कर रहीं स्मिता ने बताया कि भारत में इस विकार को समझने वाले बहुत कम पेशेवर हैं। अंतर्राष्ट्रीय व्यवहार विश्लेषण संघ (एबीए) ने इस दिशा में कदम उठाने के लिए सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय को लिखा है। इस संगठन की शाखाएं नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में हैं।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:53 AM
व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम तैयार करने की कवायद तेज

नई दिल्ली। शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने की कवायद के तहत सरकार 2013 से स्कूली स्तर से स्नातक स्तर तक व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करेगी। इस उद्देश्य से जून 2012 से कॉलेजों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यों के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिवों की 13 अप्रेल को होने वाली बैठक में इसे अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। जून 2012 से कॉलेजों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा पात्रता ढांचा (एनवीईक्यूएफ) पर राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की समिति की रिपोर्ट को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। इस कार्यक्रम पर साल 2013 से अमल करने की योजना है। अधिकारी ने कहा कि सरकार नौवीं कक्षा से स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू करना चाहती है जो स्नातक स्तर तक है। सरकार ने व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम का जो खाका तैयार किया है, उसमें सात स्तरों के प्रमाणन की व्यवस्था होगी और यह स्नातक स्तर तक होगी। पहले दो स्तरों तक पढ़ाई और प्रशिक्षण कार्य सीबीएसई एवं राज्य शिक्षा बोर्ड के तहत होगा। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को प्रतिवर्ष 1000 घंटे से 1200 घंटे तक पढ़ाई एवं प्रशिक्षण जरूरी बनाया गया है। यह नौवी-दसवीं और 11वीं-12वीं स्तर पर होगा। इसे आगे स्नातक स्तर तक बढ़ाया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा के खाका के तहत आटोमोबाइल क्षेत्र में चार विषय इंजन जांच, वाहन जांच, वाहन की गुणवत्ता, आटोमोबाइल इलेक्ट्रिकल्स एवं मशीनरी हैं। मनोरंजन क्षेत्र में थियेटर, पारंपरिक पश्चिमी नृत्य, नाट्य शिक्षा और नृत्य शामिल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साफ्टवेयर विकास है, जबकि दूरसंचार के क्षेत्र में मोबाइल संचार विषय को रखा गया है।
मार्केटिंग के क्षेत्र में खुदरा कारोबार विषय पढ़ाया जाएगा, जबकि कृषि के क्षेत्र में फार्म मशीनरी, ग्रीन हाउस टेक्नोलाजी, अक्षय ऊर्जा और प्रसंस्करण विषय को रखा गया है। निर्माण क्षेत्र में इमारत निर्माण, एप्लायड साइंस के क्षेत्र में फैशन टेक्नोलाजी, आंतरिक सज्जा और आभूषण निर्माण को रखा गया है। पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन सेवा विषय रखा गया है, जबकि प्रिंटिंग और पब्लिशिंग को एक विषय के रूप में रखा गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक स्कूल स्तर पर 11वीं और 12वीं के केवल 3 प्रतिशत बच्चे व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम के दायरे में आते हैं, जबकि लक्ष्य 25 प्रतिशत निर्धारित है। देश में व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में छह लाख लोग पंजीकृत हैं। देश के महज 2 प्रतिशत कार्यबल को तकनीकी दक्षता एवं प्रशिक्षण प्राप्त है। रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में जब 20 से 35 वर्ष के लोगों की आबादी 32.5 करोड़ हो जाएगी, ऐसी स्थिति में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण चुनौती हो जाएगी। इस समस्या का हल व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से निकाला जा सकता है। व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम चलाने वाले संस्थाओं को छात्रों का ब्यौरा एआईसीटीई की वेबसाइट पर जारी करने को कहा गया है। संस्थाओं से औपचारिक व्यावसायिक शिक्षा के लिए उपयुक्त कक्षा तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ छात्रों की परीक्षा लेने एवं ग्रेड या क्रेडिट प्रदान करने में दक्षता और कौशल के स्तर का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:54 AM
झूठ बोले कंप्यूटर काटे

लंदन। ‘झूठ बोले कौआ काटे’ की कहावत कितनी गलत और कितनी सही है यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ‘झूठ बोले कंप्यूटर पकड़े’ की बात हकीकत बनती जा रही है। जी हां, यूनिवर्सिटी आफ बुफलो के वैज्ञानिकों का कहना है कि अब अगर कोई झूठ बोलेगा तो कंप्यूटर की मदद से उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इन वैज्ञानिकों ने एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है जो व्यक्ति की आंख पर पूरी तरह केन्द्रित होगा। यह सॉफ्टवेयर उसकी पलकों की हरकत पर ‘निगाह’ रखेगा और उसके आधार पर निर्धारित करेगा कि उक्त व्यक्ति सच कह रहा है या झूठ कह रहा है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार इन वैज्ञानिकों ने वार्ताओं की एक शृंखला को रिकार्ड किया जिसमें ढेर सारे झूठ कहे गए थे। उन्होंने एक प्रशिक्षित मानव पूछताछकर्ता के साथ अपने प्रोग्राम की तुलना कर पाया कि इस सॉफ्टवेयर की सफलता की दर ऊंची है। जहां विशेष रूप से प्रशिक्षित परीक्षक सिर्फ 65 प्रतिशत गलत वक्तव्यों को पकड़ पाया, कंप्यूटर ने 82.5 प्रतिशत गलत वक्तव्यों को पकड़ लिया।

Dark Saint Alaick
02-04-2012, 07:55 AM
भूमि अधिग्रहण में अनिवार्यता उपबंध का इस्तेमाल सोच समझ कर हो : न्यायालय

नई दिल्ली। दिल्ली प्रशासन द्वारा रोहिणी में एक आवास परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण किए जाने को रद्द करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि सरकार को सोच-विचार कर ही विशेष मामले में अनिवार्यता सम्बंधी उपबंध का इस्तेमाल करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 17 (1 ) : 4 के तहत अनिवार्यता उपबंध का इस्तेमाल कर अधिग्रहण को उचित ठहराने की जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार पर है, अन्यथा यह किसी व्यक्ति को उसकी संपत्ति से वंचित करने के समान है। न्यायमूर्ति आर. एम. लोढा और न्यायमूर्ति एच. एल. गोखले की पीठ ने अप्रेल 2000 में रोहिणी में भूमि अधिग्रहण के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल को गलत बताया। इस कानून की धारा पांच ए में पीड़ित भूस्वामियों को भूमि अधिग्रहण के पहले अपनी बात कहने का मौका दिए जाने की बात की गई है। पीठ ने कहा कि जब भी सरकार नगर के नियोजित विकास या रिहायशी क्षेत्र का विकास जैसे लोक उद्देश्यों से धारा 17 (1) और चार के तहत अनिवार्यता उपबंध का इस्तेमाल करती है तो पहली धारणा सरकार के पक्ष में नहीं होती और यह साबित करने की जिम्मेदारी सरकार पर है कि अधिकार का उपयोग उचित और जरूरी था। न्यायालय ने कहा कि मौजूदा मामले में प्रतिवादी यह संतुष्ट करने में नाकाम रहे कि अनिवार्यता उपबंध के सम्बंध में अधिकार का उपयोग उचित था। दिल्ली की एक अदालत ने नगर पुलिस प्रमुख से 2010 में रक्षा से जुड़े दस्तावेजों की चोरी के तीन आरोपियों का बचाव करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर जवाब तलब किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एकता गौबा ने पुलिस आयुक्त के कार्यालय से नई रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने सवाल किया कि आरोपियों का बचाव करने पर एसआई धर्मेंद्र और इंस्पेक्टर प्रेमचंद खंडूरी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। अदालत ने रिपोर्ट मांगते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी रिपोर्ट दाखिल करें और वह डीसीपी रैंक से कम के नहीं हो।