PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 [93] 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:25 PM
सुखबीर ने ईवीएम हैकिंग का आरोप खारिज किया

अमृतसर। पंजाब के उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि इस साल के राज्य विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैक की गईं। सुखबीर ने इस आरोप को ‘अंगूर खट्टे हैं’ का मामला करार दिया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पंजाब विधानसभा या गुजरात चुनाव हों या दिल्ली गुरूद्वारा चुनाव, जनता ने घोटालों और महत्वपूर्ण वस्तुओं के दामों में रिकार्ड बढोत्तरी के लिए कांग्रेस को सबक सिखाते हुए राजग को मत दिया है। सुखबीर ने कहा कि आगामी मोगा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पहले से तय हैं और कांग्रेस ईवीएम में कमी का हवाला देकर उपचुनाव में आमने खड़ी हार को नजरअंदाज करने के लिए बहाने बना रही है। उन्होंने कहा कि मोगा उपचुनाव में कोई भी ताकत कांग्रेस को जनता के गुस्से से बचा नहीं सकती। सुखबीर ने कहा, ‘अगर कांग्रेस मोगा में अपनी जीत के लिए इतनी विश्वस्त है तो हर नेता मनप्रीत के पास भीख का कटोरा लेकर क्यों भाग रहे हैं।’ मोगा उपचुनाव में केन्द्रीय बलों की तैनाती पर सुखबीर ने कहा कि कांग्रेस को भारतीय सेना या अमेरिकी सेना या संयुक्त राष्ट्र बल की तैनाती करने दीजिए, वे मतदाताओं को अकाली दल . भाजपा के समर्थन में अपना जनादेश देने से नहीं रोक सकते।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:26 PM
सभी विश्वविद्यालयों को ‘नालेज नेटवर्क’ से जोड़ा जाएगा : मंत्री

रांची। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. एम एम पल्लम राजू ने यहां कहा कि देश के सभी विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की अनुशंसाओं के अनुरूप राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (नेशनल नालेज नेटवर्क) से जोड़ा जायेगा जिससे वह आपस में एकदूसरे की दक्षता और ज्ञान का लाभ उठा सकें। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. राजू ने यहां रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘देश भर के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं को आपसी सहयोग के लिए जोड़ने के लिए राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की अनुशंसाओं के अनुरूप नेशनल नालेज नेटवर्क बनाया जा रहा है। सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं के परिसर तक यह नेटवर्क केन्द्र सरकार अपनी योजना के तहत पहुंचायेगी।’ राजू ने कहा कि झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। तीन वर्षों पूर्व स्थापित झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पांच सौ एकड़ भूमि में नये परिसर के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘यदि कोई भी अनियमितता पायी गयी तो हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।’ गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के नये परिसर के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं और इसे लेकर विश्वविद्यालय में राजनीति तेज है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:26 PM
संसाधनों की कमी के बावजूद यात्री सुविधाएं बढाने
के लिये रेल मंत्रालय संकल्पबद्ध : चौधरी

लखीमपुर खीरी। रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसाधनों और धन की कमी के बावजूद रेलवे यात्री सुविधाओं में बढोतरी तथा रेलवे के ढांचे में सुधार के लिये संकल्पबद्ध है। चौधरी ने यहां ऐशबाग से पीलीभीत के बीच ब्राडगेज लाइन के शिलान्यास के मौके पर आयोजित समारोह में अपने मंत्रालय का यह संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि देश के करीब एक दर्जन हाईस्पीड रेलमार्गों के विकास के लिये रेलवे को 63 हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी और यह काम निजी-सार्वजनिक भागीदारी के तहत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य सरकारों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने तथा भूमि अधिग्रहण में अड़चनों की वजह से रेल ढांचा विकास कार्यक्रम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। रेल राज्यमंत्री ने हालांकि कहा कि इन परेशानियों को दूर कर लिया जाएगा और जनता की अपेक्षाएं तथा मांगें पूरी की जाएंगी। चौधरी ने कहा कि ऐशबाग से पीलीभीत के बीच अमान परिवर्तन करके पटरी का ब्राडगेज लाइन होना वरदान साबित होगा और इससे जिले में कृषि विकास की सम्भावनाएं मजबूत होंगी। उन्होंने बताया कि करीब 927 करोड़ रुपए की लागत से यह अमान परिवर्तन कार्य तीन चरणों में किया जाएगा और इसके आगामी तीन वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:27 PM
केवल सौगात और सब्सिडी से ही विकास नहीं होगा : चिदंबरम

शिवगंगा (तमिलनाडु)। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि केवल सौगात और सब्सिडी मात्र से ही देश के आर्थिक विकास में मदद नहीं मिलेगी, बल्कि युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाहिए। रेपको बैंक की तमिलनाडु और पुदुचेरी में 17 शाखाओं का यहां एक समारोह में औपचारिक उद्घाटन करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘अगर किसी देश को बढना है, तो उसके लोगों को अपने पैर पर खड़ा होना होगा तभी वहां कोई मजबूत आर्थिक विकास होगा। वह सौगात या सब्सिडी पर निर्भर नहीं रह सकता।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनके नेताओं की और वित्त मंत्री के रूप उनकी सोच स्पष्ट है कि देश की प्रगति के लिए कौन सी दिशा ठीक है। उन्होंने कहा कि लुभावनी योजनाएं और सब्सिडी शुरुआत में उपलब्ध कराई जा सकती हैं, लेकिन सरकार का काम है लोगों के लिए रोजगार का सृजन करना या युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करना। चिदंबरम ने कहा, ‘संप्रग सरकार ने देश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की एक स्पष्ट सोच है। लेकिन इसमें बाधाएं भी हैं। अगर एक बैंक की शाखा खुलती है तो इस पर सवाल खड़े किए जाते हैं...।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे एक मित्र ने टिप्पणी की कि बैंक शाखाएं खोलकर लोगों को कर्जदार बनाया जा रहा है। कारोबार और स्वरोजगार करने के लिए ऋण लेने में कोई बुराई नहीं है। घूस लेना गलत है ना कि ऋण लेना।’ चिदंबरम ने कहा कि शिक्षा, आवास और कृषि गतिविधियों जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए ऋण लेने वाले लोगों की यह ‘सहज’ मांग है। उन्होंने युवकों को अपने उपर भरोसा रखने की नसीहत दी। वित्त मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय रेपको बैंक को पूर्ण बैंक बनाना चाहता है और प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस बैंक की 85 से अधिक शाखाएं हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में रिजर्व बैंक से बात करेंगे।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:27 PM
पूजा कार्यक्रम के दौरान मंच टूटा, बाल बाल बचे लालू

छपरा। बिहार के सारण जिले में गरखा क्षेत्र में यज्ञ के दौरान कल एक अस्थाई मंच के टूट जाने से हादसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बाल बाल बच गये। पार्टी सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद गरखा में महारुद्र यज्ञ कराने के लिए मधुरुप पहुंचे थे। जैसे ही वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव के साथ मंच पर पहुंचे क्षमता से अधिक लोगों के उस पर पहुंचने के कारण मंच टूट गया। उन्होंने बताया कि बाद में लालू और रामकृपाल को वहां के सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। बाद में सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया। लालू ने फोन पर पीटीआई से कहा, ‘मैं कुशल हूं। मुझे किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।’ बाद में लालू प्रसाद ने टूटे हुए मंच से ही कार्यक्रम को संबोधित किया। लालू सारण संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:27 PM
‘अक्षम’ भाजपा सरकार के कारण कर्नाटक के वित्तीय हितों को नुकसान : शुक्ला

नई दिल्ली। कर्नाटक में ‘अस्थिरता’ फैलाने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने आज कहा कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण राज्य के वित्तीय हितों को नुकसान पहुंचा है। शुक्ला ने कहा, ‘कर्नाटक में मौजूदा राजनीतिक संकट से राज्य की दुखद स्थिति उजागर होती है जिसे अक्षम भाजपा सरकार ने और बिगाड़ दिया है। भाजपा सरकार राज्य में प्रभावी शासन देने के बजाय विधानसभा में कृत्रिम बहुमत बनाने पर जोर दे रही है।’ उन्होंने दावा किया कि सरकार को बचाने पर पार्टी के जोर के चलते राज्य की सकल घरेलू उत्पाद दर 2007-08 की 12.60 प्रतिशत से 2011-12 में घटकर 6.44 प्रतिशत रह गयी। यह इसी वर्ष के अखिल भारतीय औसत 6.88 प्रतिशत से भी कम है। शुक्ला ने दावा कि भाजपा के मुख्यमंत्री पद पर बार बार लोगों को बदलने की आदत और नेतृत्व..शासन संकट के चलते राज्य रिण बोझ में दब गया है। उन्होंने कहा कि 2007-08 में रिण सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 1.97 प्रतिशत था जो 2011-12 से बढकर 2.91 हो गया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:28 PM
शीला दीक्षित के कार्यक्रम में बसपा पार्षद का हंगामा

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में कल आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा की एक पार्षद ने हंगामा खड़ा कर दिया। पार्षद प्रियंका गौतम ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली क्षेत्र में आयोजित दीक्षित के भाषण के दौरान इसलिए हंगामा किया क्योंकि उसका कहना था कि क्षेत्र की निर्वाचित प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। पार्षद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। प्रियंका ने स्वयं को आमंत्रित नहीं करने के लिए आयोजकों की भी निंदा की। कोंडली में एक सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री भाषण दे रही थीं। उन्होंने नाराज पार्षद को शांत करने का प्रयास किया और आयोजकों की ओर से खेद भी जताया लेकिन वह शांत नहीं हुई। बाद में पार्षद के कई समर्थकों ने शीला को काले झंडे दिखाये और जिससे बसपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन राजनीतिक रूप से प्रेरित था।’ इस अवसर पर शीला के पुत्र एवं पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित एवं विधायक अमरीश गौतम भी मौजूद थे। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली सरकार द्वारा निजी बिजली वितरण कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए गलत कार्य करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर शीला ने कहा कि सरकार ने उन्हें अपना जवाब पहले ही भेज दिया है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:28 PM
सामूहिक बलात्कार: अदालत ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए

नई दिल्ली। एक त्वरित अदालत ने 16 दिसंबर के चर्चित सामूहिक बलात्कार मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ कल यहां आरोप तय किये और अब उनके खिलाफ 23 वर्षीय लड़की के अपहरण की साजिश, यौन उत्पीडन तथा हत्या सहित अन्य आरोपों में सुनवाई होगी। अदालत ने लड़की को ‘अवैध यौन संबंध’ के लिए मजबूर करने के इरादे से उसका अपहरण करने के संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत अपराध को भी शामिल किया है। अदालत ने सुनवाई शुरू होने के लिए पांच फरवरी की तारीख तय की और उन पर आईपीसी की धारा 302 के तहत पीड़ित छात्रा की हत्या का आरोप तय किया जिसमें अधिकतम सजा मृत्युदंड है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या तथ्यों से संकेत मिले हैं कि एक किशोर सहयोगी के साथ मिलकर आरोपियों ने पीड़ित का बलात्कार करने सहित अन्य अपराध करने के लिए लड़की और उसके पुरूष मित्र को चार्टर्ड बस समझकर एक वाहन में चढने के लिए कपटपूर्ण तरीके से प्रेरित करने की साजिश रची। आरोपी बस चालक राम सिंह, उसका भाई मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय सिंह ने अपराध नहीं कबूल किया और सुनवाई का सामना करने की बात कही। पुलिस आरोप पत्र में आरोपियों में सबसे खूंखार बताये गये छठे आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने ‘नाबालिग’ घोषित किया है और यह बोर्ड उसके मामले में सुनवाई करेगा। बहरहाल, त्वरित अदालत ने अपने आदेश में किशोर को समान आशय के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले पांच आरोपियों का ‘सहयोगी’ बताया। पीड़ित लड़की की पिछले साल 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:28 PM
भाजपा ने राजस्थान की कमान वसुंधरा राजे को सौंपी

नई दिल्ली। अगले साल होने जा रहे राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में भाजपा ने कल पार्टी की प्रदेश इकाई की कमान एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सौंप कर प्रदेश संगठन में एकता लाने का प्रयास किया। राजे को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बना कर पार्टी ने एक तरह से उन्हें पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश कर दिया है लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला विधानसभा चुनावो के नतीजे आने के बाद किया जाएगा। भाजपा के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज और अरूण जेटली की मौजूदगी में राजे को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ गुलाब चंद कटारिया को विधानसभा में विपक्ष का नेता घोषित किया। अभी तक राजे विपक्ष की नेता थीं। इससे पहले सिंह ने राज्य भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से बैठक करके सभी तरह के असंतोष को समाप्त करने का प्रयास करके चुनाव के दौरान पार्टी की एकजुट तस्वरी पेश करने पर जोर दिया। भाजपा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘वसुंधरा राजे के नेतृत्व में पार्टी एकजुट होकर काम करेगी।’ प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपे जाने के तुरंत बाद राजे ने कहा, ‘भाजपा एक परिवार है। इसमें केवल हम ही नहीं बल्कि कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यह एक बड़ा परिवार है और जैसा कि गुलाब चंद कटारिया ने कहा, हम सबको साथ लेकर चलेंगे।’

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:29 PM
बलात्कारियों के लिए कडे प्रावधान वाले अध्यादेश का भाजपा ने किया स्वागत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को कडे दंड का प्रावधान करने वाले अध्यादेश का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी कडे कानूनों का स्वागत करती है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस तंत्र में सुधार की जरूरत है । भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत कडे कानूनों का समर्थन करती है । संसद में इस संबंध में हम अपना नजरिया विस्तार से रखेंगे । महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावशाली और यथार्थ कानून होना चाहिए लेकिन अच्छी पोलिसिंग और शासन भी उतना ही महत्वपूर्ण है । प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए सभी प्रभावशाली कदमों का पार्टी समर्थन करती है । उन्होंने कहा, ‘... बलात्कार की शिकार महिला की मौत या कोमा जैसी स्थिति में जाने पर अधिकतम मौत की सजा के प्रावधान सहित सभी प्रभावशाली उपायों का भाजपा सिद्धांत रूप से समर्थन करती है । ’ प्रसाद ने कहा कि भाजपा ही कहती आयी है कि एसिड हमले के मामलों को पृथक अपराध बनाया जाना चाहिए । हमें खुशी है कि इस बारे में भी सिफारिश की गयी है लेकिन जो बात जानना सबसे अधिक आवश्यक है, वह यह है कि जब तक अच्छी पोलिसिंग और शासन न हो, कानून में बदलाव से अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे । दिल्ली में बलात्कार की घटनाओं को रोकने में विफल रहने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उम्मीद करेंगे कि वह प्रभावशाली कदम उठायें क्योंकि उनकी सरकार ही दिल्ली में पुलिस पर नियंत्रण करती है । यदि इन कानूनों से ऐसे हालात बनें कि देश महिलाओं की सुरक्षा और पवित्रता को लेकर अधिक जागरूक बने तो यह अच्छा घटनाक्रम होगा ।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:29 PM
तकनीकी गड़बड़ी के चलते बिक्री के सौदे हुए : रेलीगेयर

नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म रेलीगेयर कैपिटल मार्केट्स ने कहा कि साफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ ‘अवांछित सौदे’ हो गए जिससे कल टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट्स के शेयरों में गलती से बिक्री सौदे हो गए और इससे नेशनल स्टाक एक्सचेंज में इन कंपनियों के शेयर 10 प्रतिशत तक टूट गए। कंपनी ने कहा कि इसमें ना ही किसी ब्रोकर की ओर से कोई त्रुटि हुई और ना ही ग्राहकों को कोई नुकसान हुआ। हालांकि कंपनी के तीसरे पक्ष के साफ्टवेयर आपूर्तिकर्ता द्वारा मामले की जांच की जा रही है। रेलीगेयर कैपिटल मार्केट्स ने एक बयान जारी कर कहा, ‘साफ्टवेयर में कुछ तकनीकी मुद्दों के चलते अवांछित सौदे हो गए। इसमें किसी ब्रोकर की ओर से कोई त्रुटि नहीं हुई और ना ही किसी ग्राहक को कोई नुकसान हुआ।’ उल्लेखनीय है कि कल टाटा मोटर्स के शेयर इससे पूर्व के बंद स्तर 298 रुपये के मुकाबले 10 प्रतिशत से अधिक टूटकर 268.25 रुपये पर आ गए थे। हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर भाव 1.68 प्रतिशत नीचे 293 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह, अल्ट्राटेक के शेयर भी 10 प्रतिशत से अधिक टूटकर 1,712.35 रुपये पर आ गए थे। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.71 प्रतिशत नीचे 1,870 रुपये पर बंद हुआ।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:29 PM
जीव दुबई क्लासिक में शीर्ष पांच में

दुबई। भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह यहां लगातार दूसरी बार पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक के तीसरे राउंड के बाद संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गये। तीन राउंड के बाद जीव का स्कोर 14 अंडर है। स्काटलैंड के स्टीफन गालाचर ने 10 अंडर 62 के शानदार कार्ड से दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड स्टर्न पर तीन स्ट्रोक की बढत बनाये हैं। अन्य भारतीयों में एसएसपी चौरसिया के लिये अच्छा दिन नहीं रहा, वह 74 के कार्ड से 23 पायदान खिसक गए और तीन अंडर 213 के स्कोर से संयुक्त रूप से 63वें स्थान पर हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:30 PM
भाजपा हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाली पार्टी नहीं है : राजनाथ

नई दिल्ली। गुजरात में हुए 2002 के दंगों को लेकर आलोचनाओं का शिकार रही भाजपा ने दावा किया कि उसे सुनियोजित षडयंत्र के तहत बदनाम किया गया है और वह हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाली पार्टी नहीं है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि भाजपा का विभाजन और भेदभाव की राजनीति में यकीन नहीं है। उन्होंने उनसे अपील की कि वे ‘भाजपा के बारे में बड़े पैमाने पर फैले इस भ्रम को दूर करने में मदद करें।’ मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा, ‘हमारे विरोधी दल आरोप लगाते हैं कि भाजपा हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाली पार्टी है। ...मैं आपसे एक अपील करना चाहता हूं। अगर कोई बड़े पैमाने पर फैलाए गए इस भ्रम को दूर कर सकता है तो वह सिर्फ आप लोग कर सकते हैं और यह शुरूआत दिल्ली से होनी चाहिए।’ इस बात पर उन्होंने जोर दिया कि भाजपा की विचारधारा लोगों के बीच विभाजन करने पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारी विचारधारा और राजनीतिक विचार सिर्फ यह पैगाम देना चाहते हैं कि हम इंसानों के बीच दुश्मनी पैदा करना नहीं चाहते हैं और हम विभाजन पैदा करके अपनी सरकार नहीं बनाना चाहते हैं।’ पार्टी के नए अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर हम सरकार बनाना चाहेंगे तो हम उसे इंसानियत और इंसाफ की बुनियाद पर बनाएंगे।’ कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि उसके शासन में कहीं अधिक दंगे हुए हैं। सिंह ने कहा, ‘भाजपा को सुनियोजित षडयंत्र के तहत लगातार बदनाम किया गया है। आप सबने केन्द्र में हमारी सरकार देखी है, जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। कौन यह कह सकता है कि हमने इंसानों के बीच इख्तिलाफ पैदा करके राजनीति की है।’

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:31 PM
धमकियों का सामना करने वाले लड़कियों के
कश्मीरी रॉक बैंड को उमर ने किया समर्थन

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर में लड़कियों के उस पहले रॉक बैंड का समर्थन किया है जिसे समाज के कुछ रूढिवादियों की आनलाइन धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। उमर ने मामले की पुलिस जांच का वादा किया और आशा जतायी कि प्रतिभाशाली किशोरियां ‘कुछ मुट्ठीभर मूर्खों’ के चलते चुप नहीं बैठेंगी। बैंड में शामिल किशोरियां गत वर्ष दिसम्बर में प्रकाश में आयीं थीं जब उन्होंने यहां पर वार्षिक ‘बैटल आफ द बैंड्स’ मुकाबले में अपनी पहली प्रस्तुति दी। उसके बाद से ही उन्हें धमकियां और उटपटांग टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं। इससे किशोरियों के अभिभावक इतने चिंतित हुए कि उन्होंने लड़कियों को अपनी सांस्कृतिक गतिविधियां सीमित करने की सलाह दी। घाटी में वर्तमान समय में दर्जनों लोकप्रिय बैंड हैं लेकिन गायक गिटारवादक नोमा नजीर, ड्रमर फराह दीबा और गिटारवादक अनीका खालिद :सभी कक्षा दस की छात्राएं: ने रूढिवादी परंपराओं को तोड़कर अपना रॉक बैंड ‘प्र्रगाश’ बनाया और अपने पहले ही सार्वजनिक प्रस्तुति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार जीत लिया। अब इस समूह को आनलाइन धमकियां मिल रही हैं और उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मांग करने वाले लोग इस मंच का इस्तेमाल उन लड़कियों को धमकी देने के लिए कर रहे हैं जो कक्षा दस की छात्राएं हैं। उन्होंने कहा, ‘पुलिस उन्हें दी गई धमकियों की जांच करेगी और यह देखेगी (रॉक बैंड को) धमकियां देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कानून के किस प्रावधान का इस्तेमाल किया जा सकता है।’ उमर ने कहा, मैं आशा करता हंू कि ये प्रतिभाशाली लड़कियां मुट्ठी भर मूर्खों के चलते चुप नहीं होंगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो सोशल मीडिया के माध्यम से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मांग करते हैं और उसके बाद उसी स्वतंत्रता का इस्तेमाल लड़कियों को धमकी देने के लिए करते हैं जिन्हें गाने का अधिकार है।’ बैंड की लड़कियां संगीत अकादमी ‘बैंड इन’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उसके मालिक अदनान मटू ने कहा, ‘बैंड के 26 दिसम्बर को सार्वजनिक प्रस्तुति देने के बाद उसकी सदस्य लड़कियों के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू किया गया है।’ बैंड के प्रबंधक मटू ने कहा कि ऐसे अभियान के पीछे कुछ ऐसे लोग हैं जो घाटी में इन किशोरियों के आगे बढने से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियां आनलाइन आपत्तिजनक टिप्पणियां देखकर रोने लगीं। ‘मैंने उनसे कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें होती रहती हैं।’ मटू ने कहा कि ‘ऐसे अभियान के पीछे ऐसे लोग हैं जो घाटी में युवाओं की प्रगति से खुश नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘समाज में विशेष रूप से संगीत या फैशन से संबंधित जब भी कुछ नयी चीज होती है ऐसी चीज होती है।’ उन्होंने संकेत दिया कि लड़कियां आनलाइन मिल रही धमकियों और टिप्पणियों से भयभीत होने वाली नहीं है और वे संगीत में अपना सपना पूरा करने का प्रयास जारी रखेंगी।’ उन्होंने कहा कि बैंड वर्तमान समय में एक अल्बम पर काम कर रहा है। कश्मीरी महिला गायकों के लिए आलोचना कोई नयी बात नहीं है जिन्होंने विरोधों के बावजूद इस क्षेत्र में नाम किया है। जानीमानी कश्मीरी गायिका राज बेगम ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों ने लड़कियों के खिलाफ आनलाइन घृणा अभियान पर नाराजगी जतायी है। फिल्म निर्माता एवं सामाजिक कार्यकर्ता एस मुख्तार ने कहा, ‘यह पूरी तरह से शर्मनाक है..पुलिस इन साइबर अपराधियों के खिलाफ चुप क्यों है ... पुलिस प्रमुख को उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए थी और यह कानून के तहत होना चाहिए। बहुत हो चुका।’ सामाजिक कार्यकर्ता हुमैरा खान ने कहा, ‘हम आगे बढ रहे हैं लेकिन हमारी मानसिकता क्यों नहीं बढ रही। हम सही अर्थों में आगे तभी बढेंगे जब हम अपने विचार परिपक्व होंगे।’

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:31 PM
हिन्दू आतंकवाद के नाम पर देश के हिन्दुओं को
बदनाम करने की घिनौनी राजनीति : जोशी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने आरोप लगाया कि हिन्दू आतंकवाद के नाम पर देश के हिन्दुओं को बदनाम करने की घिनौनी राजनीति और षड्यंत्र रचा जा रहा है। जोशी ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में देश के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और उनके पूर्व इसी पद पर रहे पी. चिदम्बरम ने हिन्दू आतंकवाद के संदर्भ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक को आरोपित करते हुए कहा था कि उनके पास इसके सबूत भी हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने उस समय भी कहा था और अब भी कह रहे हैं कि यह लांछन पूरे हिन्दू समाज को अपमानित करने के साथ-साथ आतंकवाद के विरुद्ध भारत के पक्ष को कमजोर करता है। साथ ही यह हमारे इतिहास को झुठलाते हुए देश की छवि को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचाता है। जोशी ने कहा, ‘मैं शिंदे, चिदम्बरम और भारत सरकार को यह बताना चाहता हूं कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की कमेटी आफ सेक्शन के एक प्रस्ताव के मुताबिक लश्करे तैयबा के मुख्य समन्वयक आरिफ कस्मानी ने समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके के लिए धन दिया था और अलकायदा ने धमाके के लिए आदमी मुहैया कराये थे।’ उन्होंने कहा कि जनवरी 2010 में पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि धमाके के लिए पाकिस्तानी आतंकवादियों को भाडे पर लिया गया था। जोशी ने कहा कि वे सब बातें सामने आने बावजूद लोग हिन्दू आतंकवाद की बात कर रहे हैं। यह देश के हिन्दुओं को बदनाम करने का घिनौना षड्यंत्र और राजनीति है। यह पूरी तरह से साफ है कि सरकार की मंशा हिन्दुओं को बदनाम करके वोट बटोरने की है। उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट ऐसे तथ्यों पर आधारित है जो खरे नहीं हैें और इससे ऐसा प्रतीत होता है कि देश में हिन्दू अन्याय कर रहे हैं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है। जोशी ने कहा कि भाजपा का हमेशा से मत है कि किसी भी पीडित व वंचित के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए भले ही वह किसी भी धर्म भाषा और भौगोलिक स्थिति का हो लेकिन एक खास तबके को तरजीह देने के लिए देश की बाकी जनता पर आरोप लगाना यह देश को दूसरे विभाजन की ओर ले जायेगा। इसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता। भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट में धर्म आधारित बात की गयी है लेकिन अदालत के अस्वीकार करने के बावजूद उसे लागू करने के लिये लगातार आवाजें उठ रही है। न सिर्फ कांग्रेस की तरफ से बल्कि बीच-बीच में मुलायम सिंह यादव भी सुर से सुर मिलाने लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘ये सारी परिस्थितियां इंगित करती है कि चुनाव को सामने रखते हुए केन्द्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार और प्रदेश में सपा सरकार बराबर इस हद तक जाने का तैयार कि भले ही देश में विभाजन हो जाये लेकिन हिन्दू को अपमानित किया जा सकता है।’

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:32 PM
अभिनेता कमल हासन सहित दो के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल

पटना। विवादों में घिरी फिल्म ‘विश्वरुपम’ के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की भावना को आहत करने के आरोप में एक व्यक्ति ने कल बालीवुड अभिनेता और फिल्म के निर्माता कमल हासन सहित दो लोगों के खिलाफ पटना की एक स्थानीय अदालत में मामला दायर किया। मोहम्मद कासिम जौहर नामक एक व्यक्ति ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामाकांत यादव की अदालत में दायर परिवाद पत्र में आरोप लगाया है कि फिल्म विश्वरुपम में प्रस्तुतीकरण से लगता है कि सभी मुस्लिम आतंकवादी हैं। इसलिए अदालत से अनुरोध किया कि अभिनेता और फिल्म के निर्माता कमल हासन तथा पटकथा लेखक अतुल तिवारी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। परिवाद पत्र में भादंवि की धाराओं 500, 502, 504 और 153 बी के तहत आरोप लगाया है कि फिल्म के कारण मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। परिवादी ने कहा है कि जब उसने फिल्म देखने के बाद कार्रवाई के लिए पटना के जिलाधिकारी से संपर्क किया और गांधी मैदान तथा पाटलीपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज कराना चाहा तो इनकार किया गया। इसलिए अदालत निर्देश दे कि प्राथमिकी दर्ज की जाए। इस मामले में अगली सुनवाई आठ फरवरी को होगी।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:32 PM
अध्यादेश में वैवाहिक बलात्कार के लिए कड़ी सजा का प्रावधान

नई दिल्ली। केन्द्र द्वारा प्रस्तावित अध्यादेश में वैवाहिक बलात्कार के लिए भी कडी सजा का प्रावधान है । केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कल मंजूर प्रस्तावित अध्यादेश के अनुसार अलगाव के दौरान किसी पति के पत्नी के साथ यौन संबंध बनाने पर सात साल तक की जेल होगी । न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति ने सिफारिश की थी कि भारतीय दंड संहिता की धारा-376 ए (अलगाव के दौरान पति द्वारा पत्नी से यौन संबंध बनाना) को समाप्त किया जाए । इस समय इस अपराध के लिए अधिकतम दो साल की जेल की सजा का प्रावधान है । सरकार ने इस अपराध के लिए जेल की सजा को दो साल से बढाकर अधिकतम सात साल कर दिया है । गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हमने दंड बढा दिया है लेकिन तय किया है कि पति पत्नी को सुलह करने का मौका देने वाला प्रावधान बरकरार रहेगा । अब तक धारा ‘376 ए’ असंज्ञेय अपराध था लेकिन प्रस्तावित अध्यादेश इसे संज्ञेय अपराध बनाता है । कई महिला संगठनों ने धारा-376 ए को हटाने की मांग की थी, जैसा वर्मा समिति ने सिफारिश की है । अब इन महिला संगठनों ने राष्ट्रपति से यह अपील करने का इरादा किया है कि वह प्रस्तावित अध्यादेश पर दस्तखत न करें । महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए आपराधिक कानूनों को और अधिक कडा बनाने के उद्देश्य से केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कल रात अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी । इसमें यदि बलात्कार की शिकार की मौत होती है या वह कोमा जैसी स्थिति में आती है तो बलात्कारी को सजा ए मौत भी हो सकती है ।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:32 PM
दुनिया के सबसे बड़े जहाजों में शुमार क्वींसमेरी 2 कोच्चि पहुंचा

कोच्चि। दुनिया के सबसे बड़े समुद्री जहाजों में शुमार क्वींसमेरी 2 आज 2,471 यात्रियों के साथ कोच्चि बंदरगाह पहुंचा। बंदरगाह के सूत्रों ने बताया कि जहाज अबू धाबी से यहां पहुंचा और शाम को कोलंबो के लिए रवाना होगा। बंदरगाह पर आने के बाद यात्री फोर्ट कोच्चि, मटानचेरी जैसे पर्यटक स्थल गए और अलापुजा में जल विहार किया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:32 PM
भाजपा का दावा, त्रिपुरा में 25 सीटों पर निर्णायक रहेगी उसकी भूमिका

अगरतला। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनावों में 50 प्रत्याशी उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज दावा किया कि कम से कम 25 सीटों पर उसकी भूमिका निर्णायक रहेगी। भाजपा राज्य इकाई प्रमुख सुधींद्र दासगुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी (पिछली बार) विधानसभा में कोई चुनावी उपस्थिति नहीं थी। लेकिन इस बार हम आगाज करेंगे और चुनावों में कम से कम 25 सीटों पर निर्णायक साबित होंगे।’ वर्ष 2008 में पिछले विधानसभा चुनावों में दो प्रतिशत मत हासिल करने वाली भाजपा ने 14 फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहंी किया है। दासगुप्ता ने कहा, ‘हमने इन चुनावों में अकेले उतरने का फैसला किया है हालांकि जदयू और गणमंच जैसे कुछ दलों ने हमारे साथ गठबंधन करने में रूचि दिखाई थी।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा का राज्य के हर भाग में संगठन नेटवर्क नहीं है। इसलिए हमने वहीं पर उम्मीदवार उतारे हैं जहां हम मजबूत हैं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी महिलाओं को पूरी सुरक्षा, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और राज्य की जनता को सुरक्षा जैसे मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुदीप राय बर्मन के इस आरोप को खारिज किया कि सत्तारूढ माकपा ने गैर वामदल मतों को विभाजित करने के लिए भाजपा को उम्मीदवार उतारने के लिए धन दिया है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:33 PM
सभी लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है सरकार का अध्यादेश : माकपा

नई दिल्ली। माकपा ने आरोप लगाया कि यौन हिंसा के खिलाफ न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की सिफारिशों के साथ सरकार ने ‘नाइंसाफी’ की है और इसपर जारी अध्यादेश सभी लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है । ‘प्रक्रियागत और ठोस आधारों’ पर अध्यादेश को खारिज करते हुए माकपा ने कहा, ‘जब संसद सत्र शुरू होेने में तीन हफ्ते बचे हैं ऐसे में अध्यादेश जारी करना लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है।’ पार्टी ने कहा कि अध्यादेश ने वर्मा समिति की उन सिफारिशों को खारिज कर दिया है जो बलात्कार को कानून में विशेष लिंग आधारित अपराध बनाने, कर्तव्य में शिथिलता बरतने के दोषी लोक सेवकों की सजा में इजाफा करने, तेजाब हमले के पीड़ितों के मुआवजे की राशि बढाने और ऐसे मामले के दोषियों की सजा बढाने जैसे मुद्दों से जुड़े थे । अन्य सुझावों के बारे में भी सरकार ने ‘काफी चयनात्मक’ रवैया अपनाया । माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ‘अध्यादेश ने वर्मा समिति की रिपोर्ट से अन्याय किया है और लगता है कि सरकार की अभियोज्यता (स्टेट कल्पेबिलिटी) के गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक तरीका है ।’ अध्यादेश में मौत की सजा के प्रावधान, जिसकी वर्मा समिति ने सिफारिश नहीं की थी, के बाबत माकपा ने कहा कि दुर्लभतम श्रेणी के मामले पहले ही कानूनी ढांचे का हिस्सा थे और इसमें बलात्कार तथा हत्या के मामले भी शामिल होंगे और ऐसा वर्मा समिति ने भी दोहराया है । एक बयान में अखिल भारतीय जनवादी महिला संगठन (ऐडवा) ने भी सिफारिशों के प्रति सरकार के चयनात्मक एवं मनमाने रवैये पर आपत्ति जताई।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:33 PM
जम्मू कश्मीर सरकार ने स्पेन से नकारात्मक यात्रा परामर्श वापस लेने के लिए कहा

जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने स्पेन से अनुरोध किया है कि वह राज्य की स्थिति में अब काफी सुधार आने के बाद अपने नागरिकों के इस राज्य के दौरे पर आने को लेकर जारी नकारात्मक यात्रा परामर्श वापस ले। राज्य के पर्यटन मंत्री गुलाम अहमद मीर ने मैड्रिड में स्पेन के पर्यटन अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि हम स्पेन सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह राज्य का दौरा करने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी नकारात्मक यात्रा परामर्श वापस ले क्योंकि यहां स्थिति में काफी सुधार आया है। पर्यटन मंत्री और पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी स्पेन के चारदिवसीय दौरे पर हैं और वह वहां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेले में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री को बैठकों में स्पेन के अधिकारियों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उम्मीद जताई गई कि परामर्श जल्द वापस लिया जाएगा। मीर ने शुक्रवार को स्पेन के अधिकारियों से कहा कि जर्मनी और ब्रिटेन ने राज्य के खिलाफ इस तरह का परामर्श हटा लिया है जिसके बाद बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:33 PM
प्रो. हरस्वरूप के नाम पर पुरस्कार की घोषणा हो : शिक्षाविद्

भोपाल। मध्य प्रदेश के अनेक वैज्ञानिकों एवं शिक्षाविदों ने राज्य सरकार से मध्यप्रदेश के वरिष्ठ वैज्ञानिक स्व. प्रो. हरस्वरुप के नाम पर पुरस्कार की घोषणा किये जाने की मांग की है। इन शिक्षाविदों का कहना है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रो. हरस्वरुप के विज्ञान के क्षेत्र में किये गये कार्यों को देखते हुए 29 जुलाई 2000 को राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके नाम पर प्रदेश के युवा वैज्ञानिकों को पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन यह प्रस्ताव आज भी ठंडे बस्ते में पडा हुआ है। वैज्ञानिक एवं पूर्व कुलपति प्रो. संतोष कुमार एवं प्रो. प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रो.हरस्वरुप ने 1950 के दशक में वर्ष 2012 में नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. जान गुरडान के साथ आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में एक साथ काम कर उस समय के दौर में सफलता पूर्वक न्यूक्लियर ट्रासप्लांटेशन एंड क्लोनिंग के क्षेत्र में काम किया था। उन्होंने बताया कि प्रो. हरस्वरुप ने उस समय मछलियों पर अपना शोध किया था जबकि वर्ष 2012 में नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. जान गुरडान ने यही काम मेढक पर कर पुरस्कार प्राप्त किया। प्रो. हरस्वरुप के परिजनों के अनुसार नोबल पुरस्कार प्राप्त होने के बाद प्रो.गुरडान ने उन्हें भेजे एक ई मेल के जरिये नोबल पुरस्कार प्राप्त करने में प्रो हरस्वरुप के योगदान को याद किया था। इन शिक्षाविदों का मानना है कि देश और प्रदेश में प्रो. हरस्वरुप के विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में किये गये योगदान को पर्याप्त सम्मान नहीं दिया गया। मध्यप्रदेश के राजगढ जिले के ब्यावरा में नौ दिसंबर 1922 में जन्में प्रो.हरस्वरुप का निधन 1981 में हुआ था और जब उनका निधन हुआ उस समय वे जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में कुलपति के पद पर कार्यरत थे। प्रो. हरस्वरुप ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के साथ साथ म.प्र विज्ञान परिषद की स्थापना की तथा सागर के हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय तथा भोपाल के बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में म.प्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन शिक्षाविदों ने कहा कि प्रो.हरस्वरुप के शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में किये गये कार्यों को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री दिगिवजय सिंह ने उनके नाम पर युवा वैज्ञानिकों को पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन उसके बाद सरकार द्वारा उस घोषणा पर अमल नहीं किया गया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:34 PM
कुंभ की बंदी के बावजूद सपा विधायक की टेनरी चलती मिली, टेनरी का एक सेक्शन सील

कानपुर। कुंभ मेले में प्रदूषण के कारण टेनरियों (चमड़ा कारखानों) पर लगी रोक के बावजूद कानपुर के समाजवादी पार्टी के एक विधायक की टेनरी में गीले पानी का काम चलता हुआ पाया जाने के बाद टेनरी के उस सेक्शन को सील कर दिया गया जिस सेक्शन में यह काम हो रहा था । कुंभ मेले को प्रदूषण से बचाने पर सरकार के कड़े रूख के कारण जिला प्रशासन के अधिकारी आज कल देर रात शहर की टेनरियों पर रोजाना छापा मारते है और देखते है कि वहां कोई गीला काम :पानी से होने वाला काम जिसका गंदा पानी गंगा नदी में न बहाया जा सकें : तो नही हो रहा है और अगर ऐसा कोई काम होता है तो उस टेनरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे है । प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी वी के मिश्र ने बताया कि कल रात साढे बारह बजे जिलाधिकारी एम पी अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने जाजमउ इलाके का दौरा किया तो रात एक बजे के आसपास जाजमउ स्थित नागौरी टेनरी में चमड़े की प्रोसेसिंग पानी से की जा रही थी । इस टेनरी के बाहर समाजवादी पार्टी के कानपुर के सीसामउ विधानसभा के विधायक इरफान सोलंकी के नाम का बोर्ड लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि टेनरी के जिस हिस्से में चमड़े की प्रोसेसिंग का काम हो रहा था उस हिस्से की मशीनों और पानी के ड्रम को सील कर दिया गया है । उनसे पूछा गया कि क्या पूरी टेनरी को सील नही किया गया है तो उन्होंने कहा कि जिस सेक्शन में काम हो रहा था उस सेक्शन की मशीनों एवं अन्य सामान को ही केवल सील किया गया है । अब इस टेनरी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होंगी और टेनरियों के खिलाफ छापेमारी का अभियान जारी रहेगा। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा कल रात से आज सुबह तक करीब दो दर्जन अन्य टेनरियों पर भी छापामारी की गयी लेकिन सभी टेनरियां बंद पायी गयी । उन्होंने कहा कि टेनरियों पर रात की छापेमारी का काम कुंभ मेले तक जारी रहेगा। इस विषय में विधायक सोलंकी का पक्ष जानने के लिये उन्हें फोन किया गया तो उनका मोबाइल नही उठा। विधायक के करीबी लोगो से जानकारी मिली कि वह किसी काम से दिल्ली गये हुये है। गौरतलब है कि कुंभ मेले के मददेनजर जिला प्रशासन ने शहर और उसके आसपास क्षेत्र में चमड़े का काम करने वाली सभी 400 से अधिक टेनरियों से यह लिखित रूप में ले लिया गया है कि वह कुंभ के दौरान 11 जनवरी 2013 से 13 फरवरी तक, 22 फरवरी से 24 फरवरी तक व छह मार्च से नौ मार्च 2013 तक अपनी टेनरियों में गीले पानी का काम नही करेंगी जिससे प्रदूषित पानी गंगा में न प्रवाहित होने पायें और इस दौरान अगर किसी टेनरी में काम होता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेंगी। बंद पड़ी टेनरियों के मालिकों और मजदूरों में रोज हो रही छापेमारी को लेकर काफी रोष है उनका कहना है कि जब सभी टेनरी मालिक खुद अपनी टेनरियां करोड़ो के नुकसान के बावजूद बंद किये है तो रोजाना छापेमारी कर परेशान करने का क्या औचित्य है। टेनरी के मजदूरों ने बंदी को लेकर नौ फरवरी को एक जनसभा का भी आयोजन किया है जिसके बाद बंदी के कारण बेरोजगार हो गये करीब 55 हजार मजदूर जनआंदोलन की रणनीति बनायेंगे ।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:34 PM
मुखर्जी और पेस सम्मानित

नई दिल्ली। भारत के दो सबसे सफल डेविस कप खिलाड़ियों में शामिल जयदीप मुखर्जी और लिएंडर पेस को कल यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ एशिया ओसियाना ग्रुप ए के दूसरे दिन के मुकाबले की शुरूआत से पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के ‘डेविस कप कमिटमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। भारत के सबसे सफल डेविस कप खिलाड़ी और कोरिया के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा पेस अपने 49वें डेविस कप मुकाबले में खेल रहे है। उन्होंने अब तक 86 मुकबालों में जीत दर्ज की है जबकि 32 बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने एकल में 48 जबकि युगल में 38 जीत मिली। पेस ने 22 एकल जबकि 10 युगल मुकाबलों में शिकस्त झेली। दूसरी तरफ मुखर्जी ने भारत की ओर से 43 मुकाबले खेले। उन्होंने 62 मैच जीते जबकि 35 बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इन दोनों को मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। आईटीएफ ने इन दोनों के अलावा डेविस कप के युगल मुकाबलों में पेस के साथ मिलकर लगातार सबसे अधिक जीत का रिकार्ड बनाने वाले महेश भूपति, विजय अमृतराज, आनंद अमृतराज, दिवंगत प्रेमजीत लाल, रमेश कृष्णन और रामनाथन कृष्णन को भी पुरस्कार के लिए चुना था लेकिन ये आज उपस्थित नहीं थे।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 03:35 PM
पाक में जांच चौकी पर तालिबान का हमला
13 सुरक्षाकर्मियों सहित 35 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में सुरक्षा बलों की एक जांच चौकी पर दर्जनों तालिबान लड़ाकों और आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया जिसमें अर्धसैनिक बलों के 13 जवानों और 10 आम लोगों सहित 35 लोग मारे गए हैं। सुरक्षा बल के जवानों ने तीन घंटे की भीषण लड़ाई के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के सेराई नोरांग इलाके में स्थित इस जांच चौकी पर किये गये हमले को विफल कर दिया। अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने सुबह करीब चार बजे भीषण हमला किया। पहचान बताने के अनिच्छुक एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘12 आतंकवादी मारे गये हैं। चार आतंकवादियों के शव सुरक्षा बलों के कब्जे में हैं जिनमें से दो ने आत्मघाती जैकेट पहने हुये थे।’ इस हमले में फ्रंटीयर कांस्टेबुलरी के चार जवान मारे गये हैं और नौ अन्य सैनिकों की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि आठ घायल सैनिकों को घायलों को बान्नू और पेशावर में सेना के अस्पतालों में ले जाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों द्वारा दागा गया एक रॉकेट पुलिस चेक पोस्ट के पास स्थित घर में गिरा । उसमें हुए विस्फोट में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों मरने वालों में तीन महिलाएं और कई बच्चे हैं। अधिकारियों ने शुरूआत में बताया था कि दर्जनों नागरिक मारे गए हैं लेकिन मुठभेड़ समाप्त होने के बाद उन्होंने मृतकों की संख्या में बदलाव किए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है । उसने दावा किया कि हमले में चार आत्मघाती हमलावर शामिल थे। उसने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले के विरोध में यह हमला किया गया है जिसमें दो तालिबान कमांडर मारे गए थे। पश्चिमोत्तर प्रांत के संवाददाताओं को किए गए फोन में अहसान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना ड्रोन हमलों में मदद कर रही है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, उग्रवादियों ने चेक पोस्ट को निशाना बनाने के लिए भारी हथियारों का उपयोग किया। खबरों के मुताबिक, हमले में करीब 40 हमलावर शामिल थे।

bindujain
03-02-2013, 07:54 PM
पाक में जांच चौकी पर तालिबान का हमला
13 सुरक्षाकर्मियों सहित 35 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में सुरक्षा बलों की एक जांच चौकी पर दर्जनों तालिबान लड़ाकों और आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया जिसमें अर्धसैनिक बलों के 13 जवानों और 10 आम लोगों सहित 35 लोग मारे गए हैं। सुरक्षा बल के जवानों ने तीन घंटे की भीषण लड़ाई के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के सेराई नोरांग इलाके में स्थित इस जांच चौकी पर किये गये हमले को विफल कर दिया। अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने सुबह करीब चार बजे भीषण हमला किया। पहचान बताने के अनिच्छुक एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘12 आतंकवादी मारे गये हैं। चार आतंकवादियों के शव सुरक्षा बलों के कब्जे में हैं जिनमें से दो ने आत्मघाती जैकेट पहने हुये थे।’ इस हमले में फ्रंटीयर कांस्टेबुलरी के चार जवान मारे गये हैं और नौ अन्य सैनिकों की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि आठ घायल सैनिकों को घायलों को बान्नू और पेशावर में सेना के अस्पतालों में ले जाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों द्वारा दागा गया एक रॉकेट पुलिस चेक पोस्ट के पास स्थित घर में गिरा । उसमें हुए विस्फोट में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों मरने वालों में तीन महिलाएं और कई बच्चे हैं। अधिकारियों ने शुरूआत में बताया था कि दर्जनों नागरिक मारे गए हैं लेकिन मुठभेड़ समाप्त होने के बाद उन्होंने मृतकों की संख्या में बदलाव किए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है । उसने दावा किया कि हमले में चार आत्मघाती हमलावर शामिल थे। उसने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले के विरोध में यह हमला किया गया है जिसमें दो तालिबान कमांडर मारे गए थे। पश्चिमोत्तर प्रांत के संवाददाताओं को किए गए फोन में अहसान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना ड्रोन हमलों में मदद कर रही है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, उग्रवादियों ने चेक पोस्ट को निशाना बनाने के लिए भारी हथियारों का उपयोग किया। खबरों के मुताबिक, हमले में करीब 40 हमलावर शामिल थे।


भारत को चुप नहीं बैठना चाहिए सेना को उचित जबाब देने के लिए स्वतंत्र करना चाहिए

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 08:49 PM
भारत को चुप नहीं बैठना चाहिए सेना को उचित जबाब देने के लिए स्वतंत्र करना चाहिए

यह हमला भारतीय सीमा में नहीं, पाकिस्तानी सरहद में हुआ है बिंदुजी। इसमें भारत मुखर होकर भी क्या करेगा? :thinking:

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 08:50 PM
नई लैम्बोर्गिनी ने अमेरिकी हवाईअड्डे पर दिखायी अपनी ताकत

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक लैम्बोर्गिनी के एवेंटेडर एलपी 700-4 रोडस्टर्स माडल की ताकत और खूबियों के प्रदर्शन के लिए इसे पिछले सप्ताह अमेरिका में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की हवाई पट्टी पर दौड़ाया गया। यह कार अभी 25 जनवरी को भारत में मुंबई में पेश की गयी। आटोमोबिली लैम्बोर्गिनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक उसकी स्पोर्ट्स कार की शक्ति और इसकी तकनीकी विशेषताओं के प्रदर्शन के लिए 28 जनवरी को वहां हवाई अड्डे के रन वे पर 5 लंबोर्गिनी एवेंटेडर एलपी 700-4 रोडस्टर्स कारें दौड़ाई गईं। इसके लिए अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से विशेष अनुमति ली गई थी और पहली बार यात्री विमान की गति से अधिक तेज गति से ये कारें हवाईपट्टी पर दौड़ाई गयीं। इस दौरान, सभी विमानों का आवागमन रोक दिया गया था। कंपनी ने इस परीक्षण कार्यक्रम के साथ 10 दिन का मीडिया लांच और डीलर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया तथा मियामी समुद्री तट पर स्थित लुमस पार्क में इस कार का प्रदर्शन किया गया। आटोमोबिली लैम्बोर्गिनी के अध्यक्ष व सीईओ स्टीफन विंकलमैन ने कहा, ‘मियामी, डेड एविएशन विभाग के साथ काम करना जबरदस्त आनंददायक रहा। मैंने लैम्बोर्गिनी का ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखा। एवेंटर रोडस्टर लैम्बोर्गिनी का नवीनतम संस्करण है। 700 हार्सपावर, 6500 सीसी के वी-12 इंजन से लैस यह कार तीन सेकेंड से भी कम समय में 60 एमपीएच (मील प्रति घंटा) की गति पकड़ने में सक्षम है और अधिकतम गति 217 एमपीएच है। हल्के वजन वाले कार्बन फाइबर प्रौद्योगिकी से बनी इस कार का वजन महज 26 पौंड है। उत्तरी-पूर्व इटली के सैंट अगाटा बोलोनीज में 1963 में शुरू यह कंपनी इस साल अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रही है। कंपनी ने मुंबई में लैम्बोर्गिनी के एवेंटेडर एलपी 700-4 रोडस्टर्स माडल 25 जनवरी को प्रस्तुत किया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 08:51 PM
खंडूरी का केंद्र से उत्तराखंड के लोकायुक्त विधेयक को मंजूरी देने का आग्रह

देहरादून। डेढ साल पहले उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त बिल लाकर देश भर में वाहवाही बटोरने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किये गये नये लोकपाल विधेयक को महज एक ‘छलावा’ करार दिया है। उन्होंने केंद्र से उत्तराखंड विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक को देश के व्यापक हित में जल्द अंतिम मंजूरी दिये जाने का आग्रह किया है । एक बातचीत में खंडूरी ने कहा, ‘हमारी राज्य विधानसभा द्वारा पारित लोकायुक्त विधेयक भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोरतम हथियार है जबकि दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किया गया नया लोकपाल विधेयक सिर्फ एक छलावा है जिसमें सांसदों और मंत्रियों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।’ केंद्र सरकार ने अभी तक उत्तराखंड विधानसभा द्वारा पारित लोकायुक्त अधिनियम को अपनी अंतिम मंजूरी नहीं दी है और राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा यह साफ कर चुके हैं कि वह न्यायपालिका को लोकायुक्त के दायरे से बाहर रखना चाहते हैं जिसके लिये विधेयक में आवश्यक संशोधन किये जायेंगे। उत्तराखंड विधानसभा द्वारा एक नवंबर, 2011 को सर्वसम्मति से पारित किये गये लोकायुक्त विधेयक को अभी भी केंद्र से अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है। खंडूरी सरकार द्वारा लाये गये लोकायुक्त विधेयक की भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिये सशक्त लोकपाल की वकालत करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों ने भी काफी प्रशंसा की थी। राज्य विधानसभा द्वारा विधेयक पारित किये जाने के एक दो दिन के भीतर ही राज्य की तत्कालीन राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा ने इस पर अपने दस्तखत कर उसे स्वीकृति प्रदान करते हुए केंद्र को अंतिम मंजूरी के लिये प्रेषित कर दिया था । गौरतलब है कि यह विषय समवर्ती सूची में आता है, इसलिए विधेयक को राज्य के साथ साथ केंद्र की मंजूरी भी जरूरी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, तभी से विधेयक केंद्र की अंतिम मंजूरी मिलने के इंतजार में है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा पारित विधेयक में निचली न्यायपालिका तो लोकायुक्त के दायरे में आयेगी जबकि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उससे बाहर रखा गया है । वर्ष 2011 में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान सशक्त लोकायुक्त पारित कराने वाले खंडूरी ने अपने विधेयक के कड़े प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि इसके दायरे में राज्य सरकार के न केवल सभी सरकारी या अर्धसरकारी अधिकारियों तथा निचली न्यायपालिका को लाया गया है बल्कि मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सभी मंत्री और विधायकों के पद को भी इसकी जांच के दायरे में रखा गया है। खंडूरी ने कहा कि लोकायुक्त द्वारा भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ की जाने वाली जांच और कार्रवाई को भी सरकारी नियंत्रण से पूरी तरह मुक्त रखे जाने का प्रावधान है । लोकायुक्त विधेयक को अपनी सरकार के कार्यकाल की एक प्रमुख उपलब्धि बताते रहे खंडूरी ने इसे पिछले वर्ष हुए राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा का एक प्रमुख मुददा बनाया था हालांकि वह कांग्रेस से एक सीट से पिछड़कर सत्ता में बने रहने में विफल रही । लोकायुक्त विधेयक की अंतिम मंजूरी के लिये खंडूरी कई बार केंद्र से पहले भी आग्रह कर चुके हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर लोकायुक्त बिल को भ्रष्टाचार मिटाने में कारगर हथियार बताते हुए उसे जल्दी मंजूरी देने की प्रार्थना की थी । यह पूछे जाने पर कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के लोकायुक्त विधेयक को मंजूरी देने में विलंब क्यों कर रही है, खंडूरी ने कहा कि ऐसा उसमें कड़े प्रावधानों की वजह से हो रहा है । अन्ना हजारे और उनकी टीम द्वारा भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये चलाये गये जबरदस्त आंदोलन से प्रेरणा लेने वाले खंडूरी ने कहा कि राज्य के लोकायुक्त विधेयक को अगर केंद्र से अंतिम मंजूरी मिल जाती है तो यह भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 08:51 PM
साम्प्रदायिकता भड़काकर नहीं जीता जा सकता जनता का दिल : वरुण गांधी

बरेली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी का मानना है कि साम्प्रदायिक तनाव से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों तथा निर्दोष नौजवानों को होता है और साम्प्रदायिकता भड़काकर जनता का दिल नहीं जीता जा सकता। वरुण ने कल अपने निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत से दिल्ली लौटने से पहले बातचीत में अक्सर घटनाओं को साम्प्रदायिक रंग दिये जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि साम्प्रदायिकता भड़काकर नहीं, बल्कि विकास कार्य करके ही जनता का दिल जीता जा सकता है। भाजपा सांसद ने कहा कि किसी भी हाल में फिरकावाराना तनाव तथा हिंसा की मुहिम को कुचला जाना चाहिए, क्योंकि इससे देश और समाज का नुकसान होता है। इससे गरीब तथा निर्दोष नौजवान सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका इशारा किन घटनाओं की तरफ है। वरुण ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उनकी जिम्मेदारी है कि देश में शांति तथा सद्भाव रहे और विकास के कार्यांें में मन लगाया जाए, जिससे उपद्रव और हिंसा नहीं हो।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 08:53 PM
मोदी के नाम पर सन्तों का मन टटोलेंगे राजनाथ

कुम्भनगर (इलाहाबाद)। हिन्दुत्व के प्रतीक और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह आगामी सात फरवरी को आयोजित विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के सन्त सम्मेलन में आ सकते हैं। प्रधानमंत्री पद को लेकर चर्चा में चल रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर सन्तों का वह मन टटोल सकते है । पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री सिंह सन्त सम्मेलन में शामिल होंगे और इससे पूर्व नामचीन सन्तों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे। सिंह नरेन्द्र मोदी को लेकर भी सन्तों से चर्चा करेंगे । विहिप सूत्रो ने बताया कि सिंह ने सन्त सम्मेलन में आने का न्यौता स्वीकार कर लिया है। सम्मेलन में राष्टñीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आ रहे हैं। विहिप सूत्रों की मानें तो अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के लिए शिलान्यास और कारसेवा जैसे फैसलों का गवाह रहे महाकुम्भ में इस बार भी मन्दिर आन्दोलन के लिए कई निर्णय लिए जा सकते हैं। महाकुम्भ में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने आगामी छह और सात फरवरी को महम्वपूर्ण बैठक बुलाई है। छह फरवरी को विहिप के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक है, जबकि सात को सन्त सम्मेलन आयोजित है। इन बैठकों के जरिए मन्दिर निर्माण की तिथि घोषित की जा सकती है। गौरतलब है कि दिवंगत राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्वकाल सन् 1989 में अयोध्या में शिलान्यास और देशभर में शिलापूजन कराए जाने का निर्णय महाकुम्भ में ही लिया गया था। छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में कारसेवा किए जाने की सैद्धान्तिक सहमति भी महाकुम्भ में बनी थी, हालांकि इसका औपचारिक निर्णय बाद में दिल्ली में हुआ था। सन 2001 में विहिप ने मन्दिर के मॉडल की प्रदर्शनी लगाने का भी निर्णय महाकुम्भ में लिया था।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 08:58 PM
शराब पीने से रोकने को गांधी का सहारा ले विवादों में घिरी सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोगों को शराब पीने से रोकने के लिए महात्मा गांधी का सहारा लेना राज्य सरकार को मंहगा पड़ गया है। गांधीजी को शराबबंदी के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की खबर के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है। राज्य का ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन अब मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश में है। राज्य के जनसंपर्क विभाग ने जब गत 24 जनवरी को महात्मा गांधी को राज्य में शराबबंदी अभियान के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाने की खबर दी, तब राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की भौहें तन गई। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी समाचार में कहा गया कि छत्तीसगढ़ भारत का पहला ऐसा राज्य है, जहां शराब के कारोबार में लगे सरकारी उपक्रम स्टेट ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड ने शराब और नशामुक्त स्वस्थ समाज निर्माण के लिए जन-जागरण का अभियान शुरू किया है। समाचार मेंं कहा गया कि कार्पोरेशन ने अपने इस अभियान के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है, जिन्होंने आजीवन इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जनता को सचेत करने का प्रयास किया था। राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही शराबबंदी की दिशा में रमन सरकार की ओर से यह अपने किस्म का पहला प्रेरणादायक कदम है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गत 24 जनवरी को अपने निवास पर छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के वर्ष 2013 के वार्षिक कलेंडर का विमोचन किया था। इस कलेंडर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी यादगार तस्वीरें हैं और इसमेंं शराब जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने की सलाह दी गई है। लेकिन जब महात्मा गांधी को स्टेट ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की बात सामने आई, तब कांग्रेस ने इसे बापू का अपमान कहा और राज्य सरकार पर गांधीजी के आदर्शों और जीवन मूल्यों पर प्रहार करने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि राज्य सरकार के इस निर्णय से भाजपा ने एक बार फिर से राष्ट्रपिता के आदर्शों और जीवन मूल्यों पर प्रहार करने की कुचेष्टा की है। महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन सुचिता और सादगी की मिशाल था। छत्तीसगढ़ ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन शराब विक्रय करने वाली एक एजेंसी है। इस शराब व्यावसायिक संस्था का ब्रान्ड एम्बेसडर बनाने का निर्णय बापू का अपमान है। बघेल कहते हैं कि भाजपा सरकार के इस निर्णय से उसकी राष्ट्रपिता के प्रति असम्मान की भावना झलक रही है, छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय के पीछे वही फिरकापरस्त ताकतें और उनकी सोच है, जो गांधीजी के स्वतंत्रता आंदोलन और जीवन काल के समय से लगातार उनका विरोध कर रही थी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कहते हैं कि गांधीजी को शराबबंदी का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जाना भाजपा सरकार के मानसिक दिवालिएपन का एक और प्रमाण है। राष्ट्रपिता पूरे राष्ट्र के प्रतीक हैं। इन्हें शराबबंदी का ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर रमन सरकार ने जानबूझकर उनकी अवमानना और अवमूल्यन करने की धृष्टता दिखाई है। राज्य मेंं मुख्य विपक्षी दल द्वारा लगातार सरकार की खिंचाई और आंदोलन की धमकी के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड अब इस मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश में है। कार्पोरेशन के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल का कहना है कि राज्य का ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन राज्य में शराब की बिक्री को हतोत्साहित करने का कार्य कर रहा है, जिससे लोग शराब जैसी बुराई से दूर रहे। पटेल ने दलील दी कि कार्पोरेशन प्रतिवर्ष महापुरुषों के चित्रोंं को लेकर कलेण्डर छपवाता है। इस वर्ष महात्मा गांधी के चित्र वाले कलेण्डर का विमोचन किया गया, लेकिन गांधीजी को ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात नहीं कही गई। हो सकता है कि जनसंपर्क विभाग से गलती हो गई होगी। उन्होंने कहा कि ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन का कार्य राज्य में शराब जैसी बुराइयों को दूर करना है और हम चाहते हैं कि लोग शराब से दूर रहें। ऐसे में यदि गांधी जी के आदर्शों को जनता के सामने प्रस्तुत किया गया, तो इसमें बुराई क्या है। वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि राज्य का मुख्य विपक्षी दल बापू के नाम पर राजनीति कर रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा का कहना है कि कांग्रेस जनता के बीच जनाधार और विश्वास खो चुकी है। वह जानबूझ कर ऊल-जलूल बयान देकर सुर्खियों में बने रहने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस की इस तरह की बयानबाजी का कोई असर पड़ने वाला नहीं है। हर छोटे-बड़े मामलों में राजनीति करने वाली पार्टी कांग्रेस अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा और आदर्श को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चले थे, उसे कांग्रेस ने पिछले 50 सालों में भुला दिया है। कांगे्रस को महात्मा गांधी का फोटो लगाने का भी नैतिक अधिकार नहीं है। बहरहाल कांग्रेस की सरकार पर हमला और ब्रीवरेजेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष की इस मुद्दे पर सफाई के बाद भी मामला जल्द हल होता नहीं दिख रहा है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:14 PM
फेसबुक पर लोकप्रियता में पत्नी से मात खा गए मुख्यमंत्री अखिलेश

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24555&stc=1&d=1359911579 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24556&stc=1&d=1359911579

नई दिल्ली। ‘चुनावी साइकिल’ दौड़ाकर सत्ता हासिल करने वाले अखिलेश यादव भले ही आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में ‘राज’ करते हों, लेकिन सोशल नेटवर्किंग फेसबुक पर उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर के करीब 120 करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेसबुक पर डिंपल यादव के पेज को करीब बीस हजार लोगों ने ‘लाइक’ किया है, जबकि आधुनिक प्रौद्योगिकी को काफी पसंद करने वाले ‘समाजवादी’ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आठ हजार प्रशंसकों के साथ अपनी पत्नी से काफी पीछे चल रहे हैं। लोकसभा सांसद डिंपल यादव के इस फेसबुक पेज को उनके प्रशसंकों ने बनाया है। डिंपल यादव की लोकप्रियता का आलम यह है कि प्रशंसक अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए इस पेज का रुख कर रहे हैं। डिंपल के प्रशंसकों ने मुख्यमंत्री से टैबलेट और लैपटॉप जल्द दिलाने से लेकर पानी की आपूर्ति दुरुस्त करने तक का अनुरोध किया है। डिंपल यादव के इस पेज पर समाजवादी पार्टी के कार्यों तथा अखिलेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में कई पोस्ट किए गए हैं। डिंपल के प्रशंसक उनकी पोस्ट और फोटो पर खूब ‘कमेंट’ और ‘लाइक’ करते हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को क्रिकेट खेलते देखती डिंपल यादव की तस्वीर को अब तक 1150 लोगों ने लाइक और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है। लाल रंगे के कपड़े पहने और काला चश्मा लगाए डिंपल इस तस्वीर में बेहद सुंदर लग रही हैं। दूसरी ओर अखिलेश यादव दो तरह से फेसबुक पर मौजूद हैं, जिसमें उनके नाम से एक फेसबुक अकाउंट है, जिसमें उनके पांच हजार ‘फ्रेंड्स’ हैं, वहीं उनका एक फेसबुक पेज है, जिसको अब तक 8714 लोगों ने ‘लाइक’ किया है। इन दोनों ही जगहों पर उनके प्रशंसक और मित्र उन्हें अच्छा करने पर बधाई और कथित गलत निर्णय करने पर शिकायत करने से नहीं चूक रहे हैं। अखिलेश के एक प्रशंसक ने लिखा, ‘हार कर रूकना नहीं गर तेरी मंजिल दूर है। ठोकरें खाकर संभलना वक्त का दस्तूर है।’ उल्लेखनीय है कि सैन्य अधिकारी की बेटी डिंपल यादव और ‘नेताजी’ के नाम से पहचाने जाने वाले मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने वर्ष 1999 में शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं। वर्तमान समय में डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:15 PM
योजना आयोग की पहल
‘अल्पसंख्यक केंद्रित कस्बों’ को लक्ष्य बनाएगा मंत्रालय

नई दिल्ली। योजना आयोग की पहल पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अल्पसंख्यक केंद्रित जिलों (एमसीडी) की तरह अब देश में अल्पसंख्यक केंद्रित कस्बों (एमसीटी) को लक्ष्य बनाकर अपनी योजनाएं चलाने जा रहा है। इन इलाकों में मंत्रालय का ज्यादा ध्यान अल्पसंख्यक बच्चों के बीच शिक्षा के स्तर के बढ़ाने पर होगा। बीते बुधवार को योजना आयोग के साथ मंत्रालय के आला अधिकारियों की एक बैठक हुई थी, जहां एमसीटी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। योजना आयोग की सदस्य सैयदा हमीद ने इस बारे में बताया कि हमने अल्पसंख्यक मंत्रालय से कहा है कि वह एमसीडी के साथ ही अल्पसंख्यक केंद्रित कस्बों (एमसीटी) को लक्ष्य बनाकर काम आगे बढ़ाए। आप जानते हैं कि मुस्लिम अथवा अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी कस्बों में रहती है। ऐसे में हमें कस्बों पर भी विशेष ध्यान देना होगा। आयोग में अल्पसंख्यक मामलों की जिम्मेदारी संभाल रही सैयदा के अनुसार अल्पसंख्यक केंद्रित कस्बे उन्हें माना जाएगा, जहां अल्पसंख्यकों की आबादी 15 फीसदी से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मंत्रालय की ओर से 100 ऐसे कस्बों को पहचान की गई हैं। इन जगहों को लक्ष्य बनाकर मंत्रालय के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम एमएसडीपी का कार्यान्वयन किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रालय की अन्य योजनाएं भी लागू होंगी। धीरे-धीरे एमसीटी की संख्या बढ़ती जाएगी। मौजूदा समय में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की योजनाएं देश के 90 एमसीडी में चलाई जा रही हैं। इन योजनाएं के कार्यान्वयन में कमी की शिकायतें आती रही हैं। सूत्रों का कहना है कि योजना आयोग और मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बैठक में बजट बढ़ाने को लेकर भी बातचीत हुई। सैयदा का कहना है कि हमने मंत्रालय से कहा है कि लक्ष्य तय करके काम करें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही गई है कि मंत्रालय 2017 तक मुस्लिम लड़कियों के शिक्षा के स्तर को राष्ट्रीय औसत के बराबर तक लाने का काम करे। के. रहमान खान के मंत्री बनने के बाद से उनके साथ सैयदा की तीन बार मुलाकात हो चुकी है। सैयदा का कहना है कि हम चाहते हैं कि मंत्रालय को मजबूत किया जाए। महज कुछ लोग पूरे देश में योजनाओं की निगरानी कैसे कर सकते हैं। निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाने की जरूरत है। निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाने के संदर्भ में रहमान खान ने हाल ही में बताया था कि मंत्रालय अपनी योजनाओं की निगरानी को लेकर अलग से निगरानी व्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रहा है। मंत्रालय इसके लिए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी समितियों का गठन करेगा।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:16 PM
देशभर में वर्ष 2009-11 के दौरान बलात्कार के 68 हजार मामले दर्ज
सिर्फ 16 हजार मामले में दोष साबित

नई दिल्ली। देश में वर्ष 2009-11 के दौरान बलात्कार के लगभग 68 हजार मामले दर्ज किये गये लेकिन इनमें से सिर्फ 16 हजार बलात्कारियों को कैद की सजा मिली । राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2011 के दौरान देश भर में बलात्कार के 24 हजार 206 मामले दर्ज हुये, लेकिन मात्र पांच हजार 724 लोगों को दोषी ठहराया जा सका । वर्ष 2010 में देश भर में बलात्कार के 22 हजार 172 मामले दर्ज हुये, लेकिन मात्र पांच हजार 632 लोगों का दोष साबित हो पाया। वहीं वर्ष 2009 में देश भर में बलात्कार के 21 हजार 397 मामले दर्ज हुये, लेकिन मात्र पांच हजार 316 लोगों को दोषी ठहराया गया । इस अवधि में 92009-11) बलात्कार के सबसे अधिक नौ हजार 539 मामले मध्य प्रदेश में दर्ज किये गये लेकिन इस दौरान सिर्फ दो हजार 986 लोगों का दोष साबित हो पाया। वर्ष 2009-11 के दौरान पश्चिम बंगाल में बलात्कार के सात हजार 10 मामले दर्ज हुये लेकिन सिर्फ 381 लोगों को दोषी ठहराया गया । उत्तर प्रदेश में इस अवधि के दौरान बलात्कार के पांच हजार 364 मामले दर्ज हुये और तीन हजार 816 लोगों का दोष साबित हो पाया। असम में इस अवधि के दौरान बलात्कार के पांच हजार 52 मामले दर्ज हुये लेकिन सिर्फ 517 लोगों को दोषी ठहराया गया । गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोष साबित होने की दर इतनी खराब होने की प्राथमिक वजह अपर्याप्त पुलिस जांच के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से पर्याप्त सबूत जुटा पाने की अक्षमता है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009-11 के दौरान छेड़खानी के एक लाख 22 हजार 292 मामले दर्ज हुये, लेकिन इनमें से सिर्फ 27 हजार 408 लोगों का दोष साबित हो पाया। इस अवधि में मध्य प्रदेश में छेड़खानी के कुल 19 हजार 618 मामले दर्ज हुये, लेकिन सिर्फ छह हजार 91 लोगों को दोषी ठहराया जा सका । महाराष्ट्र में छेड़खानी के कुल 10 हजार 651 मामले दर्ज हुये, लेकिन सिर्फ छह 595 लोगों का दोष साबित हो पाया। उत्तर प्रदेश में छेड़खानी के कुल नौ हजार 30 मामले दर्ज हुये और सात हजार 958 लोगों का दोष साबित हुआ। वहीं केरल में छेड़खानी के कुल नौ हजार 232 मामले दर्ज हुये, लेकिन सिर्फ 718 लोगों का दोष साबित हो पाया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:18 PM
नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में युवक को सात साल की कैद

नई दिल्ली। नाबालिग लड़की पर बेहोशी की दवा छिड़क कर उससे बलात्कार के जुर्म में दिल्ली की अदालत ने एक युवक को सात साल की कैद की सजा सुनायी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने 21 वर्षीय रहीम को नाबालिग से बलात्कार का दोषी ठहराते हुये यह सजा सुनायी। अदालत ने रहीम पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी किया है, लेकिन अदालत ने पीड़ित लड़की के बयान में विरोधाभास के आधार पर रहीम को नाबालिग का अपहरण करने और उसे धमकाने के आरोप से बरी कर दिया। इस्तगासा के अनुसार प्रेम नगर निवासी रहीम जून 2011 में अपने पड़ोस में रहने वाली इस लड़की का कई दिन से पीछा कर रहा था। यह लड़की उसकी इस हरकत को नजरअंदाज कर रही थी। इस्तगासा के मुताबिक 23 जून, 2011 को जब यह लड़की अपने मित्र के साथ कहीं जा रही थी तो अभियुक्त ने उसे अपने घर में बुलाया और फिर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके उससे बलात्कार किया। इस लड़की ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त ने उसके उपर किसी पदार्थ का छिड़काव कर दिया था जिस वजह से वह कुछ भी महसूस नहीं कर पा रही थी। लड़की के अनुसार रहीम ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को इसकी जानकारी दी तो उसके पिता की हत्या कर दी जायेगी। अदालत ने अपने निर्णय मे कहा कि यह सिद्ध हो गया है कि अभियुक्त ने लड़की पर जो स्प्रे छिड़का था वह अचेत करने वाला था। इस तथ्य की पुष्टि लड़की के बयान से भी हुयी जिसने कहा था कि उसे शरीर में कुछ भी महसूस नहीं हुआ। इसलिए यह स्पष्ट है कि इस स्प्रे के कारण ही लड़की रहीम की हरकत का प्रतिवाद नहीं कर सकी। अदालत ने रहीम की इस दलील को भी ठुकरा दिया कि चूंकि लड़की की सहमति से उसने शारीरिक संबंध बनाये थे, इसलिए उसे सजा नहीं दी जानी चाहिए। अदालत ने कहा कि चूंकि यह लड़की 16 साल से कम आयु की थी और यदि उसने यौन संबंध की सहमति दे भी दी थी तो भी यह बलात्कार ही माना जायेगा।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:19 PM
अदालत ने लड़की से बलात्कार और छल के आरोप से व्यक्ति को किया बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शादी का झांसा देकर एक लड़की से छल और बलात्कार करने के आरोप से अभियुक्त को बरी कर दिया है। अदालत ने पाया कि आरोपी द्वारा उसका पैसा नहीं लौटाये जाने के कारण इस लड़की ने यह मामला दर्ज कराया था। विशेष त्वरित अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवेदिता अनिल शर्मा ने मोहित कुमार को बरी करते हुये कहा कि लड़की ने गवाही के दौरान इस व्यक्ति के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है। यही नहीं, उसने तो यह कहा कि उसके खिलाफ लगाये गये आरोप गलत हैं। अदालत ने कहा, ‘इस लड़की ने अपनी गवाही में उसके साथ बलात्कार होने के बारे में कोई साक्ष्य नहीं दिया है। उसने न तो ‘बलात्कार’ शब्द का इस्तेमाल किया और न ही आरोपी मोहित कुमार के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बात ही कही है।’ अदालत ने यह भी कहा कि लड़की अपनी गवाही के दौरान मुकर गयी है और उसने आरोपी पर आपराधिक भूमिका में शामिल होने का आरोप भी नहीं लगाया है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान इस लड़की ने अदालत में कहा कि वह और मोहित दोस्त थे और सितंबर, 2010 में उसकी सहमति से दोनों ने शारीरिक संबंध स्थापित किये थे। उसने यह भी कहा कि मोहित ने उससे बलात्कार नहीं किया था लेकिन चूंकि वह उसके 40 हजार रुपए नहीं लौटा रहा था, इसलिए उसने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने अदालत को बताया था कि लड़की की शिकायत पर मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार लड़की ने आरोप लगाया था कि सितंबर 2010 से जनवरी 2011 के दौरान मोहित शादी करने का झांसा देकर उससे बलात्कार करता रहा। अदालत ने अपने आदेश में इस तथ्य को इंगित किया कि लड़की ने उसके समक्ष कहा है कि मोहित ने कभी भी उसे शादी का प्रस्ताव नहीं दिया था और वह उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:20 PM
पत्नी की क्रूरता और पलायन के आधार पर पति को मिला तलाक

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पत्नी की क्रूरता और उसके पलायन के आधार पर पति को तलाक दे दिया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुजाता कोहली ने हिन्दू विवाह कानून के प्रावधानों के तहत इस दंपति का विवाह विच्छेद करते हुये कहा कि विवाह के बाद सिर्फ एक महीने ही साथ रहने वाले इस दंपति का दाम्पत्य जीवन निर्जीव हो गया लगता है। अदालत ने कहा, ‘इस मामले के तथ्यों के मद्देनजर याचिकाकर्ता पति हिन्दू विवाह कानून की धारा 13 (1) के प्रावधानों के तहत पत्नी की क्रूरता और पलायन सिद्ध करने में सफल रहा है और ऐसी स्थिति में ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिसके आधार पर पति को राहत से इंकार किया जाये। इसलिए वह दोनों आधार पर तलाक की डिक्री का हकदार है।’ अदालत ने पति की याचिका पर एकतरफा आदेश दिया क्योंकि कई अवसर प्रदान करने के बावजूद पत्नी अदालत में हाजिर नहीं हुयी। इस व्यक्ति ने कहा था कि उसका दिसंबर, 2009 में विवाह हुआ था और एक महीने बाद ही पत्नी के खराब व्यवहार के कारण दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। उसका आरोप था कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करती थी और जब उसने समझौता करने का प्रयास किया, तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी पिटाई की। पति ने अपनी याचिका में कहा था कि प्रतिवादी अक्सर उसे धमकी देती थी कि यदि उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिये बाध्य किया गया, तो वह उसकी और उसके परिवार के सदस्यों की जिंदगी खराब कर देगी। याचिका के अनुसार इस महिला ने जनवरी, 2010 में पति का घर छोड़ दिया और इसके बाद फिर कभी उसके साथ नहीं रही। अदालत ने कहा कि पति यह सिद्ध करने में सफल रहा है कि उसके साथ क्रूरता बरती गयी और पत्नी ने उसे छोड़ दिया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:21 PM
ऊंचे कर, अस्थिर नीति से एम्यूजमेंट पार्क खोलने में हिचकती हैं कंपनियां

नई दिल्ली। देश के राज्यों, विशेष रूप से उत्तर भारत में मनोरंजन कर की ऊंची दरें व अस्थिर कर नीति के चलते एम्यूजमेंट पार्क खोलने वाली कंपनियां इन राज्यों में नए विश्वस्तरीय पार्क खोलने से हिचक रही हैं। इंडियन एसोसिएशन आफ एम्यूजमेंट पार्क्स एंड इंडस्ट्रीज (आईएएपीआई) के निर्वाचित अध्यक्ष योगेश डांगे ने बताया, ‘देश के विभिन्न राज्यों में मनोरंजन कर की दरें बहुत उंची होने के चलते कंपनियां नए पार्क खोलने में सतर्कता बरत रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लोग अक्सर डिज्नीलैंड पार्क की चर्चा करते हैं, लेकिन अमेरिका, चीन आदि में डिज्नीलैंड से भी बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्क चल रहे हैं, लेकिन राज्यों की अस्थिर कर नीति के चलते ना केवल विदेशी, बल्कि घरेलू कंपनियां भारत में पार्क खोलने से हिचक रही हैं।’ डांगे ने कहा कि यूपी में 25 प्रतिशत की दर से मनोरंजन कर वसूला जाता है जो दक्षिण के राज्यों की तुलना में बहुत अधिक है। कर्नाटक में यह 5 प्रतिशत और तमिलनाडु में 12-13 प्रतिशत है। आईएएपीआई के निवर्तमान अध्यक्ष और फनफूड विलेज के प्रबंध निदेशक संतोख चावला ने कहा, ‘एम्यूजमेंट पार्क के मामले में भारत चीन से बहुत पीछे है, चीन में 150 एम्यूजमेंट पार्क हैं जिसमें 20-25 ‘मेगा पार्क’ हैं। वहीं अमेरिका में 3,000 से अधिक एम्यूजमेंट पार्क परिचालन में हैं, जबकि भारत में इनकी संख्या 100 के आसपास है।’ चावला ने कहा कि एक मझोले आकार के एम्यूजमेंट पार्क के लिए 10 एकड़ जमीन की जरूरत होती है। इसमें 7.5 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए निवेश की जरूरत पड़ती है, जिसमें जमीन की लागत शामिल नहीं है। वहीं, बड़े एम्यूजमेंट पार्क के लिए 25 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ती है जिसमें 50 करोड़ रुपए या इससे अधिक का निवेश करना होता है। ऐसे में अगर राज्य ऊंची दर से कर वसूली करेंगे तो इसका बोझ अंतत: ग्राहकों पर आएगा और टिकट महंगा होने से इन पार्कों की ओर लोगों का रुझान घटेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में एम्यूजमेंट पार्कों की स्थापना में दूसरी सबसे बड़ी बाधा ढेरों नियामकीय मंजूरियां लेने की है। एक पार्क खोलने के लिए 30 से अधिक लाइसेंस लेने की जरूरत होती है। इसलिए उद्योग चाहता है कि राज्य सरकारें इस दिशा में एकल खिड़की मंजूरी प्रणाली स्थापित करें, जिससे इन पार्कों के जरिए देश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिल सके।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:22 PM
करकरे की याद में सामाजिक संगठन बनाने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने उस याचिका पर जवाब देने के लिए उच्च न्यायालय से एक सप्ताह का समय मांगा है जिसमें 26/11 के मुंबई हमलों के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के नाम पर एक सामाजिक संगठन का पंजीकरण कराने के प्रस्ताव को खारिज करने के चैरिटी आयुक्त कार्यालय के फैसले को चुनौती दी गई है। एक फरवरी को जब न्यायमूर्ति आर एस गवई ने याचिका पर सुनवाई शुरू की तो सरकार के वकील ने जवाब देने के लिए समय मांगा। इसके बाद मामले की सुनवाई आठ फरवरी तक स्थगित कर दी गई ताकि सरकार जवाब दे सके। सहायक चैरिटी आयुक्त ने पिछले साल 22 अक्तूबर को याचिकाकर्ता रईस अहमद का प्रस्ताव खारिज कर दिया था। यह प्रस्ताव एक संगठन ‘शहीद करकरे एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी’ का पंजीकरण कराने के बारे में था। याचिकाकर्ता से सहायक चैरिटी आयुक्त ने कहा कि वह दिवंगत आईपीएस अधिकारी की स्मृति में एक संगठन की स्थापना करने के लिए करकरे के परिवार से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करे। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादियों अजमल कसाब और अबु इस्माइल की गोलीबारी में करकरे और दो अन्य अधिकारी अशोक काम्टे तथा विजय सालस्कर शहीद हो गए थे। याचिकाकर्ता रईस अहमद का तर्क है कि सहायक चैरिटी आयुक्त द्वारा दिया गया आदेश कानून तथा न्याय के प्रतिकूल है और इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए। अहमद का कहना है कि प्रस्ताव मिलने पर चैरिटी आयुक्त कार्यालय को आवेदक तथा सामाजिक संगठन की स्थापना के प्रस्ताव के संदर्भ में जांच करानी चाहिए थी। लेकिन किसी अच्छे उद्देश्य के लिए प्रस्ताव के बारे में अपनी संतुष्टि के बजाय संबद्ध अधिकारी ने इस आधार पर प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि करकरे के परिवार से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं लिया गया है। अहमद ने कहा कि करकरे एक शहीद थे और देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बेटों के मामले में उनके किसी भी कानूनी वारिस के पास से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना जरूरी नहीं होता। उनके नाम पर जनकेंद्रित योजनाएं चलाई जा सकती हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:23 PM
गांधी की वस्तुओं की बिक्री का मामला
सॉथबी करेगा विभिन्न पहलुओं पर विचार

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की स्मतृति से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री से सम्बंधित विवाद के मद्देनजर नीलामीघर ‘सॉथबी’ ने आज कहा कि वह भविष्य में इस तरह की चीजों की नीलामी पर फैसला करते समय विभिन्न पहलुओं पर विचार करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या यह भविष्य में गांधीजी की वस्तुओं की नीलामी पर कोई खास रुख अख्तियार करेगा और क्या सरकार से सलाह मशविरा करेगा, सॉथबी के बिक्री एवं प्रचार विभाग के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख मैथ्यू वेगमैन ने कहा कि सॉथबी हालांकि कयासों पर आधारित सवालों का जवाब नहीं देगा, लेकिन हम आपको बता सकते हैं कि हम कोई फैसला करते समय विभिन्न पहलुओं पर विचार करेंगे। पिछले कुछ सालों में राष्ट्रपिता की स्मृति से जुड़ी चीजों की नीलामी को लेकर काफी विवाद और विरोध पैदा हुआ है। भारत ने पिछले साल सॉथबी के साथ एक करार पर हस्ताक्षर कर 12 लाख 80 हजार अमेरिकी डॉलर में गांधीजी के बहुमूल्य दस्तावजे खरीदे थे। वर्ष 2009 में उद्योगपति विजय माल्या ने गांधीजी के चश्मे सहित उनकी स्मृति से जुड़ी कई चीजों को ‘एंटीकोरम आॅक्शनीयर्स’ से खरीद लिया था। इस बीच, लंदन स्थित नीलामीघर भारत में अपनी संभावनाओं को लेकर आशावादी है। सॉथबी में वरिष्ठ निदेशक यामिनी मेहता ने कहा कि हम भारत में कला के बाजार को लेकर अत्यंत आशावादी हैं। मेहता सहित सॉथबीज इंटरनेशनल के अध्यक्ष रॉबिन वुडहैड सहित कई शीर्ष अधिकारी ‘इंडिया फंटास्टिक’ किताब के विमोचन के साथ ही इसके ‘अमाया कलेक्शन’ के प्रीव्यू के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे। यामिनी मेहता ने कहा कि युवा कलाकारों के लिए बहुत सी संभावनाएं हैं, क्योंकि भारत में हो रही चीजों पर विश्व का ध्यान केंद्रित है। उन्होंने यह भी कहा कि नकली कला वस्तुओं की बिक्री को रोकना नीलामीघरों की जिम्मेदारी है। सॉथबी 31 मार्च को न्यूयॉर्क में ‘अमाया कलेक्शन’ प्रदर्शित करेगा। इसमें भारतीय कलात्मक वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। इसमें मकबूल फिदा हुसैन और तैयब मेहता जैसी जानी मानी हस्तियों की कलात्मक वस्तुएं भी शामिल होंगी।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:23 PM
दो वक्त की रोटी की जद्दोजहद करते नट समुदाय के बच्चे

नई दिल्ली। दिल्ली के दिल ‘राजपथ’ से ऐतिहासिक इंडिया गेट और संसद भवन तक फैले बिहंगम इलाके की चौड़ी सड़कों के फुटपाथ पर कलावती पिछले कई वर्षो से अपने बच्चों की मदद से कलाबाजी और तमाशा दिखाकर परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने में लगी है लेकिन बच्चों की पढाई तो दूर दो जून की रोटी जुटाना भी उसके लिए आसान नहीं है। आजादी के 64 वर्ष बाद भी नट समुदाय के इन बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा किसी सपने से कम नहीं है। नट समुदाय से ताल्लुक रखने वाली कलावती दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी में ऐसी दुरूह परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करने वाली अकेली महिला नहीं है बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में सैकड़ों परिवार इसी प्रकार से अपनी आजीविका चला रहे हैं। कलावती का कहना है कि पिछले सात..आठ वर्षो से राजपथ, बारहखंभा, इंडिया गेट के आसपास रेडलाइट पर गाड़ी रूकने पर उसके बच्चे करतब दिखाते है और उससे मिलने वाले पैसे से उनका गुजारा चलता है। कई बार परिवार चलाने के लिए भीख भी मांगनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि भीख मांगना अच्छा नहीं लगता है । बच्चे मना करते हैं लेकिन रोटी का सवाल है । आजकल हम कलम और किताब बेचकर पैसे जुटा रहे हैं ... इससे बच्चे खुश नजर आते हैं। लेकिन फिर भी दो वक्त की रोटी जुटाना आसान नहीं है। कुछ समय पहले एशियन ह्यूमन राइट कमिशन ने नट समुदाय के लोगों की स्थिति के विषय को प्रमुखता से उठाया था और सरकार के समक्ष इस समुदाय के लोगों के समक्ष खाद्यान्न संकट एवं बुनियादी सुविधाओं के अभाव के विषय पर ध्यान देने का आग्रह किया था। हेल्पेज इंडिया के हिमांशु रथ ने कहा कि इंडिया गेट के पास लोकतंत्र का मंदिर भारतीय संसद और इसके आसपास विभिन्न राज्यों के भवन और मंत्रालयों के दफ्तर ... नट समुदाय के बच्चों के करतब दिखाने की पसंदीदा जगह है । लेकिन शायद देश के नीति निर्माताओं को ये बच्चे दिखते ही नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि नट समुदाय मूल रूप से एक घुमंतू समूह के हंै। कई बार इस समुदाय के लोगों पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाकर परेशान किया जाता है । ऐसे में देश के विभिन्न प्रदेशों में फैले समुदाय के लोगों की संख्या के बारे में अलग से जानकारी एकत्र करने तथा नीतियों एवं कल्याण योजनाओं में इन्हें स्थान दिये जाने की जरूरत है । गौरतलब है कि जनसंख्या के आंकड़ों के मुताबिक, देश मे नट समुदाय के लोगों की आबादी 4,20,000 है और ये राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा, दिल्ली में फैले हुए हैं। रथ ने कहा कि सरकार ने छह से 14 वर्ष के बच्चों के लिए अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार कानून पेश किया है, लेकिन शायद इन बच्चों को अपने इस अधिकार के बारे में पता ही नहीं है ... या ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे इन बच्चों को गली, चौराहों और नुक्कड़ से स्कूलों तक पहुंचाया जा सके।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 09:24 PM
द्रमुक संस्थापक अन्नादुरई याद किए गए

चेन्नई। द्रमुक संस्थापक सीएन अन्नादुरई को आज उनकी 44वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया । उन्हें देश की स्वतंत्रता के बाद तमिलनाडु में पहली गैर कांग्रेस सरकार के नेतृत्व का श्रेय जाता है । हिन्दू धार्मिक एवं धर्मादा विभाग ने राज्य के 300 से अधिक मंदिरों में भोज का आयोजन किया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष आर धनपाल, अन्नाद्रमुक के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हुए । द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के नेतृत्व में उनकी पार्टी के लोगों ने मरीना में अन्नादुरई को उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर एमके स्टालिन, सांसद कनिमोई और टीआर बालू सहित द्रमुक नेताओं ने पार्टी के मौन जुलूस में भाग लिया । अन्नाद्रमुक ने भी द्रमुक संस्थापक ‘अन्ना’ को श्रद्धांजलि दी । प्रधान परिषद के अध्यक्ष ई मधुसूधनन ने भी पार्टी प्रमुख जयललिता की ओर से अन्ना के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । डीएमडीके संस्थापक एवं विधानसभा में नेता विपक्ष विजयकांत ने भी अन्नादुरई को श्रद्धांजलि अर्पित की । अन्नादुरई ने 1967 के आम चुनाव के बाद तमिलनाडु में पहली गैर कांग्रेस सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और वह मुख्यमंत्री बने थे ।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:13 PM
वरिष्ठ नाट्य समीक्षक दीवान सिंह बजेली को सम्मान

नई दिल्ली। प्रसिद्ध रंगमंच समीक्षक दीवान सिंह बजेली को भारतीय रंगमंच की समीक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनव कला समीक्षा सम्मान दिया गया है। 76 वर्षीय बजेली पिछले तीस साल से राजधानी से प्रकाशित सभी प्रमुख अंग्रेजी दैनिको मे रंगमंच की समीक्षा करते रहे है। मशहूर कलाकार मोहन उप्रेती की संस्था. पर्वतीय कला केद्र के उपाध्यक्ष बजेली को यह सम्मान गत दिनो उज्जैन मे नाट्य समारोह अर्जुन सिंह रंगोत्सव के दौरान प्रदान किया गया। विक्रय विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलपति डा. रामराजेश मिश्र ने बजेली को सम्मान में 11 हजार रुपए की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह एवं शाल प्रदान किया। यह समारोह गत 6 वर्ष से अभिनव रंगमंडल करता रहा है। 1937 में अल्मोड़ा के मन्नान गांव मे जन्मे बजेली टाइम्स आफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस तथा पायनियर एवं इकोनोमिक टाइम्स में रंगमंच पर लिखते रहे हैं और वह द हिन्दू के नियमित स्तंभकार भी हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों नाटकों की समीक्षा की है और भारतीय रंगमंच को लोकप्रिय बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वह पर्वतीय लोककला के भी विशेषज्ञ माने जाते हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:21 PM
बीजद सांसद निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ मामलों की जल्द सुनवाई के पक्ष में

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के सांसद बैजयंत पांडा ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की मांग की है । पांडा ने इसके साथ ही जजों की संख्या बढाने और ढांचागत सुविधाओं को मजबूत किए जाने की वकालत की। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में ओडिशा के केंद्रपाड़ा से सांसद पांडा ने व्यवस्था में गहरे तक जड़े जमाए बैठी उन कमियों को उजागर किए जाने की मांग की है जो दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की मौत के बाद सामने आयी हैं। पांडा ने कहा कि इस घटना ने समाज की दमनकारी प्रवृत्तियों, पुलिस की कार्य क्षमता तथा काम के बोझ से दबी न्यायपालिका की स्थिति को उजागर कर दिया है । अपने पत्र में पांडा ने न्यायपालिका के समक्ष मौजूद संकट का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत में प्रत्येक दस लाख की आबादी पर 13 जज हैं जबकि विकसित देशों में दस लाख पर जजों की संख्या सौ है । उन्होंने कहा कि 1987 में विधि आयोग की इसे तत्काल बढाकर 50 और वर्ष 2000 तक सौ किए जाने की सिफारिश के बावजूद यह अभी भी बेहद कम है । पांडा ने कहा कि इसी के चलते न्यायपालिका में सभी स्तरों को मिलाकर तीन करोड़ मामले लंबित हैं । इनमें से 30 लाख मामले तो ऐसे हैं जो एक दशक से अधिक समय से लंबित हैं ।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:31 PM
सामूहिक बलात्कार : बयान पर राज ठाकरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत

नई दिल्ली। दिल्ली में गत दिसंबर में एक युवती से सामूहिक बलात्कार की घटना के लिए बिहार के प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराने के मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान के खिलाफ पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गई है। जद यू के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण प्रधान ने राज ठाकरे पर घृणा फैलाने का बयान देने संबन्धी शिकायत दिल्ली के पुलिस आयुक्त के समक्ष दर्ज करायी है। प्रधान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राज ने हाल में दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार के लिए बिहार के प्रवासियों को दोषी ठहराया है। वह पूर्व में भी उत्तर भारतीयों के बारे में ऐसे ही घृणा फैलाने वाले बयान देते रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि ऐसा बयान देकर राज ठाकरे विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे बयान से लोगों खास कर उत्तर भारतीयों में काफी रोष है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:32 PM
सौतेले पिता की हवस का शिकार बेटी, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल एक व्यक्ति को अपनी 20 वर्षीय सौतेली बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि माल थाने पर एक महिला की तरफ से आयी शिकायत पर उसके पति को उसकी सौतेली बेटी के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने महिला की तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बरसों पहले अपने पति से तलाक लेकर उसने दोबारा शादी कर ली थी। पहले पति से हुई दो लडकियों के साथ अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी थी। सूत्रों ने बताया कि लगभग पांच महीने पहले सौतेले पिता की नीयत जवान बेटी पर खराब हो गयी और तब से वह उसके साथ डरा धमका कर कई बार बलात्कार कर चुका है। महिला की शिकायत पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरद्ध आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मुकद्दमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:33 PM
क्षेत्र के लिए नीतियां बनाते वक्त मीडिया उद्योग को विश्वास में लिया जाएगा : तिवारी

मुंबई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि सरकार मीडिया और विज्ञापन उद्योग से संबंधित नीतियां बनाते वक्त इससे संबद्ध लोगों को विश्वास में लेगी। तिवारी ने आईएए लीडरशिप अवार्ड में कहा, ‘क्षेत्र के लिए कोई भी फैसला करने की दिशा में एक भी कदम उठाने से पहले सरकार उद्योग (मीडिया एवं विज्ञापन) को विश्वास में लेने का प्रयास करेगी।’ उन्होंने कहा कि निर्णय करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘कुछ मुद्दे हैं जो विवादास्पद हैं और हमने व्यक्तिगत तौर पर या सामूहिक तौर पर आंदोलन देखे हैं। पूर्व की घटनाओं ने दर्शाया है कि अगर आप फैसला करने में विलंब करेंगे, अगर आप प्रस्ताव में विलंब करेंगे तो एक समय ऐसा आएगा जब स्थिति पूरी तरह आपको निगल लेगी।’ तिवारी ने मीडिया, मनोरंजन और दूरसंचार क्षेत्र में कंवर्जेंस से संबंधित मुद्दों का निराकरण करने के लिए वैधानिक तंत्र बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के हिस्सेदारों की जिम्मेदारी है कि वे वैधानिक नियमनों का सम्मान करें। तिवारी ने कहा, ‘सामग्री का आत्म नियमन तरजीही विकल्प है लेकिन यह व्यापक और संतुलित होना चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ठेस पहुंचाने के अधिकार तक नहीं होनी चाहिए और व्यक्ति के निजता के अधिकार का अवश्य सम्मान होना चाहिए। अगर किसी उद्योग ने शानदार प्रदर्शन किया है तो वह उदारीकरण से लाभान्वित है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा मानना है कि विधायी नियमन की सीमा का भी सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि जब हम कानून का सम्मान करते हैं तो हम रचनात्मकता, उकसावा और संयम के बीच संतुलन और तालमेल कायम रख पाते हैं। तब हम सर्वश्रेष्ठ दे सकेंगे और सर्वश्रेष्ठ पा सकेंगे।’

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:34 PM
प्लाट दिलाने के नाम पर केडीए के लिपिक पर महिला के साथ बदसलूकी का आरोप

कानपुर। सरकारी प्लाट दिखाने के बहाने केडीए के एक लिपिक और उसके तीन दोस्तों ने एक महिला से चलती कार में कथित रूप से अभद्रता और छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर वह उसे खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि महिला नौबस्ता इलाके में एक प्लाट तलाश रही थी। इस बीच किसी ने उसकी केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) के लिपिक कश्यपकांत दुबे से मुलाकात कराई। इसने उन्हें प्लाट दिलाने के लिए दो लाख रूपए ले लिए, लेकिन प्लाट नहीं दिलाया। कल शाम दुबे ने उसे प्लाट दिलाने के लिये पनकी चौराहे पर बुलाया, जहां वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ एक कार में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि इन चारों ने उसे कार में बिठा लिया और सचेंडी की सुनसान की सड़क की तरफ गए। इस पर कश्यप और उसके साथियों ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की, जिससे कपड़े भी फट गए। चिल्लाने पर उसे संचेडी पुलिस स्टेशन के आगे एक सुनसान जगह में फेंक दिया और भाग गए। पुलिस ने बताया कि रात में महिला संचेडी पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां उसने केडीए लिपिक दुबे और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा तथा आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:36 PM
भाजपा में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता वाले कई नेता : मिश्र

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने आज कहा कि हालांकि उनकी पार्टी के कई नेता प्रधानमंत्री बनने लायक हैं। लेकिन वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में इस पद के लिये भाजपा के उम्मीदवार का फैसला दल का संसदीय बोर्ड ही करेगा। मिश्र ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘हमारे यहां प्रधानमंत्री बनने की योग्यता के कई नेता हैं। इनमें नरेंद्र मोदी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जैसे शीर्ष नेता शामिल हैं। इन नेताओं में इतनी सामर्थ्य औैर क्षमता है कि वे प्रधानमंत्री के रूप में अच्छा काम कर सकते हैं।’ भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिये मोदी की मजबूत होती उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मोदी ने गुजरात में विकास का मॉडल खड़ा किया और इसके चलते उनकी अगुवाई में हमने इस प्रदेश में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीता। लेकिन भाजपा का संसदीय बोर्ड ही यह बात तय करेगा कि आगामी आम चुनाव किसी नेता विशेष की अगुवाई में लड़ा जायेगा या सामूहिक नेतृत्व में।’ भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजनाथ सिंह महाकुंभ में शामिल होने के लिये छह फरवरी को इलाहाबाद जाने वाले हैं और उनकी इस यात्रा को लेकर सियासी कयासों का बाजार गर्म है। इस बारे में पूछे जाने पर मिश्र ने कहा, ‘सिंह छह फरवरी को महाकुंभ में जा रहे हैं। लेकिन आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के अभियान की अगुवाई कौन करेगा, यह महाकुंभ में तय नहीं होगा। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड में ही होगा।’

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:38 PM
सीआईसी ने सिजोफ्रेनिया से पीड़ित की नियुक्ति पर जताई हैरानी

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने एक आरटीआई आवेदन का जवाब तैयार करने में हुई देरी के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिजोफ्रेनिया से पीड़ित केंद्रीय जन सूचना अधिकारी पर कोई जुर्माना नहीं लगाने का फैसला किया है लेकिन विभाग में उसकी नियुक्ति पर हैरानी जतायी है। आयोग ने कहा, ‘अपनी विशेष चिकित्सा हालत के चलते उसने आरटीआई आवेदन मिलने पर कार्रवाई नहीं की लेकिन इसके बावजूद हमें नहीं लगता कि उसके उपर किसी प्रकार का जुर्माना लगाना उचित होगा।’ मुख्य सूचना आयुक्त सत्येन्द्र मिश्रा ने अपने आदेश में कहा, ‘हमें हैरानी इस बात की है कि एसएससी ने उसे कैसे और क्यों सीपीआईओ पद के लिए चुन लिया। अब वह एसएससी से बाहर है , हम केवल यही उम्मीद कर सकते हैं कि एसएससी सावधानीपूर्वक सीपीआईओ का चयन करेगा तथा शारीरिक और मानसिक रूप से बाधित अधिकारियों पर यह अतिरिक्त जिम्मेदारी नहंी डालेगा।’ इलाहाबाद निवासी राम कृष्ण गुप्ता ने 16 सितंबर 2010 और आठ दिसंबर 2010 को दो आरटीआई आवेदन एसएससी में तत्कालीन सीपीआईओ ज्योति गुलाटी के समक्ष दाखिल किए थे । गुलाटी ने दस जनवरी 2011 को दोनों का संयुक्त जवाब दिया। सीआईसी ने अपने पूर्व के आदेश में कहा था, ‘दूसरे आरटीआई आवेदन के संबंध में उनका जवाब तय समय सीमा के भीतर था लेकिन पहले के आवेदन के संबंध में इसमें देरी हुई थी। इस पर सीपीआईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया कि इन आरटीआई आवेदनों का समय से जवाब नहीं देने के लिए क्यों न उन पर जुर्माना लगाया जाए।’ पिछली सुनवाई में शामिल रहे एसएससी अधिकारी को आयोग ने यह पता लगाने का निर्देश दिया था कि गुलाटी की इस समय नियुक्ति कहां हैं और साथ ही उसे सीआईसी के आदेश की एक प्रति भी भेजने को कहा था ताकि वह आयोग के समक्ष पेश हो सके। इस सारी कार्रवाई के दौरान गुलाटी का एसएससी से स्थानांतरण कर दिया गया था। मिश्रा ने पिछले सप्ताह दिए गए अपने आदेश में कहा था, ‘आज गृह मंत्रालय के तहत तैनात संबंधित अधिकारी हमारे सामने पेश हुए और बताया कि गुलाटी का कई सालों से सिजोफ्रेनिया का इलाज चल रहा है और इसी के कारण वह कुछ समय तक उन्हें सौंपे गए मामलों को नहीं निपटा पायी।’ सिजोफ्रेनिया एक प्रकार की मानसिक विकृति है जिसमें मरीज को विभ्रम होता है और वह डरावनी कल्पनाएं करता है। इससे उसका भावनात्मक व्यवहार प्रभावित होता है और बौद्धिक क्षमता भी बाधित होती है। गुलाटी ने भी कहा था कि वह इस बीमारी के चलते समय समय पर छुट्टी लेती रहती है । आदेश में कहा गया, ‘उसने यह अपील दी थी कि आरटीआई आवेदन पर कार्रवाई नहीं करना अवश्य ही इस अवस्था के कारण हुआ होगा। और यह कार्रवाई सोची समझी या सूचना को छुपाने की बदनीयत से नहीं की गयी।’ उसकी हालत को देखते हुए आयोग ने कोई जुर्माना नहीं लगाने और मामले को निपटाने का फैसला किया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:39 PM
नीतीश ने भाजपा से प्रधानमंत्री प्रत्याशी का नाम
बताने को कहा, फिर खबर से किया इन्कार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाले से आज कहा गया कि भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करना चाहिए, लेकिन बाद में उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा है। एक प्रमुख हिन्दी दैनिक के अनुसार नीतीश ने कहा, ‘आम चुनाव उसी तरह से नेता का ऐलान करके लड़ा जाएगा, जैसे अटलजी का नाम आगे रखकर लड़ा गया।’ समाचार पत्र के अनुसार भाजपा नीत राजग के अहम घटक जद यू के प्रमुख नेता नीतीश ने कहा, ‘भाजपा को अपना उम्मीदवार बताना होगा। अभी तक भाजपा ने आधिकारिक रूप से कोई नाम नहीं दिया है।’ समाचारपत्र में साक्षात्कार प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने बयान जारी करके कहा, ‘मुख्यमंत्री ने हिन्दी समाचारपत्र को कोई साक्षात्कार नहीं दिया।’ हिन्दी दैनिक की खबर का हवाला एक निजी चैनल पर भी दिया गया। यह दूसरा मौका है जब मुख्यमंत्री ने साक्षात्कार पर अपनी ओर से इन्कार करने का बयान जारी किया है। पिछले वर्ष 16 अगस्त को भी उन्होंने एक पत्रिका को साक्षात्कार दिए जाने से इन्कार किया था, जिसमें कहा गया था कि अगर भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया, तो भाजपा गठबंधन तोड़ देगी। नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने पत्रिका को कभी भी साक्षात्कार नहीं दिया जैसा कि खबर में मेरे हवाले से कहा गया है। द वीक पत्रिका ने बाद में इस खबर को अपनी वेबसाइट से हटा लिया। इस बीच बिहार प्रदेश जद यू के अध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिन्हा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा से राजग को लाभ होगा। राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा कि वी. पी. सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी का नाम घोषित कर दिए जाने से चुनाव में लाभ मिला था। सभी घटकों के साथ विचार विमर्श करने के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने से चुनाव में राजग को लाभ होगा। भाजपा में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है और तीन सांसद यशवंत सिन्हा, राम जेठमलानी और सी. पी. ठाकुर ने मोदी का पुरजोर समर्थन किया है, लेकिन राजग के सहयोगियों में इसको लेकर भिन्न राय साफ दिखायी पड़ रही है, जबकि इसका एक घटक दल शिवसेना लोकसभा में विपक्ष की नेता भाजपा की सुषमा स्वराज को शीर्ष पद का उम्मीदवार बनाए जाने की हिमायत कर रहा है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:41 PM
न्यूजीलैंड की पाक पर आसान जीत
दूसरी जीत से ग्रुप में शीर्ष पर पहुंची कीवी टीम

कटक। मध्यम गति की गेंदबाज राचेल कैंडी के कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और कप्तान सूजी बेट्स की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 122 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप के सुपर सिक्स चरण में अपनी जगह सुनिश्चित की। पाकिस्तान ने बाराबती स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी टीम हालांकि न्यूजीलैंड की मध्यम गति की गेंदबाजों कैंडी (19 रन देकर पांच विकेट) और निकोला ब्राउन (12 रन देकर दो विकेट) के सामने नहीं टिक पाई और 41. 2 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की केवल तीन बल्लेबाज असमाविया इकबाल (21), बिस्माह मारूफ (20) और क्वानिता जलील (14) ही दोहरे अंक में पहुंची। न्यूजीलैंड ने 29.4 ओवर में तीन विकेट पर 108 रन बनाकर ग्रुप-बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान बेट्स ने नाबाद 65 रन बनाए। बीच में 14 रन के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद बेट्स ने कैटी पर्किन्स (नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की अटूट साझेदारी की। बेट्स ने अपनी पारी में 84 गेंदें खेली तथा दस चौके लगाए। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सना मीर ने 26 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के दो जीत से चार अंक हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच गया है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:42 PM
आईसीसी महिला विश्व कप-2013
बेकार गया कौर का शतक, इंग्लैंड से हारा भारत

मुम्बई। हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी के बावजूद भारत को आईसीसी महिला विश्व कप के ग्रुप-ए के मैच में रविवार को यहां मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड से 32 रन से हार झेलनी पड़ी। कौर ने 109 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। वह विश्व कप में शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय महिला बनी, लेकिन पंजाब की इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला और भारतीय टीम इंग्लैंड के आठ विकेट पर 272 रन के जवाब में नौ विकेट पर 240 रन ही बना पाई। कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड की जीत की नायिका रही। उन्होंने 123 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली। उनके अलावा एरैन ब्रिंडल ने नाबाद 37 और सारा टेलर ने 35 रन का योगदान दिया। एडवर्ड्स ने टेलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। बाद में तेज गेंदबाज कैथरीन हेलेन ब्रंट ने भारतीय पारी को लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए जबकि स्पिनर डेनियल वाट ने दो विकेट हासिल किए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पिछले मैच में शतक जमाने वाली तिरुष कामिनी, पूनम राउत और कप्तान मिताली राज के विकेट आठवें ओवर तक गंवा दिए। उप कप्तान कौर और विकेटकीपर बल्लेबाज करुणा जैन ने चौथे विकेट के लिए 157 गेंदों पर 106 रन जोड़कर स्थिति संभाली। जैन ने 92 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 56 रन बनाए। उन्हें 55 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई। पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी को भी जीवनदान मिला, लेकिन वह 20 गेंदों पर 19 रन बनाकर मिडआफ पर कैच दे बैठी। कौर ने रीमा मल्होत्रा (17) के साथ 53 रन की साझेदारी की, लेकिन लगातार तीन गेंदों पर रीमा, अमिता शर्मा और निरंजना नागराजन के विकेट गंवाने से भारत की स्थिति खराब हो गई।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:43 PM
चार्लोट एडवर्ड्स के वनडे में सर्वाधिक रन

मुम्बई। इंग्लैंड की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ने भारत के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान महिला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की। अपना 162वां मैच खेल रही एडवर्ड्स ने 109 रन बनाकर अपनी कुल रनसंख्या 4901 रन पर पहुंचाई। उन्होंने अब तक सात शतक और 37 अर्द्धशतक लगाए हैं। एडवर्ड्स ने आस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2005 में संन्यास लेने से पहले 118 मैचों में 4844 रन बनाए थे। एडवर्ड्स और क्लार्क के बाद आस्ट्रेलिया की कारेन रोल्टन (4814), भारत की मिताली राज (4499), इंग्लैंड की सारा टेलर (4101) और न्यूजीलैंड की डेबी हाकले (4064) का नंबर आता है। एडवर्ड्स ने अपनी पारी के दौरान महिला विश्व कप में 1000 रन भी पूरे किए। इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह चौथी खिलाड़ी हैं। विश्व कप में अब तक 25 मैच खेल चुकी एडवर्ड्स के नाम पर 1057 रन दर्ज हैं। उनसे पहले हाकले (1501), इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन (1299) और आस्ट्रेलियाई बेलिंडा क्लार्क (1151) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:44 PM
स्टेफनी के शतक से विंडीज की बड़ी जीत

मुम्बई। सलामी बल्लेबाज स्टेफनी टेलर (171 रन) के बेहतरीन शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने आईसीसी महिला विश्व कप ग्रुप- ए के एकतरफा मैच में श्रीलंका को 209 रन से हराकर सुपर सिक्स में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। पहले मैच में भारत से 105 रन से हारने के बाद वेस्टइंडीज के लिए अपनी उम्मीदें जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में जीतना जरूरी था। इक्कीस वर्षीय टेलर ने अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जिससे वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 368 रन बनाए, जो उसका वनडे में सर्वोच्च स्कोर है। श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 40 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई। जमैका की टेलर ने अपना चौथा एकदिवसीय शतक बनाया। उन्होंने 137 गेंदों का सामना करके 18 चौके और छह छक्के शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:45 PM
आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

कटक। एलिसे पेरी के तीन विकेट के बाद रशेल हायनेस (83) के अर्द्धशतक से आस्ट्रेलिया ने ग्रुप-बी के कम स्कोर वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 26 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से शिकस्त दी। इस जीत से आस्ट्रेलिया की सुपरसिक्स में जगह भी पक्की हो गई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने हायनेस के 108 गेंदों में 10 चौके की मदद से बनाए गए 83 रन की मदद से 45.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर तीन विकेट से जीत दर्ज की।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:45 PM
दूसरा वनडे भी जीता आस्ट्रेलिया

पर्थ। जॉर्ज बेली के अपने कॅरियर के पहले शतक के बाद मिशेल स्टार्क (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां वाका मैदान में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 54 रन से हराया। वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से आस्ट्रेलिया ने छह विकेट 98 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद बेली ने नाबाद 125 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा, जिससे आस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 266 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज तीन विकेट पर 159 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन स्टार्क (32 रन देकर पांच विकेट) ने बाद में शानदार गेंदबाजी की जिससे कैरेबियाई टीम 39वें ओवर में 212 रन पर सिमट गई। इससे आस्ट्रेलिया ने शृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली। स्टार्क ने वेस्टइंडीज के पहले तीन विकेट एलबीडब्ल्यू आउट किए। इससे वेस्टइंडीज की टीम 33 रन पर तीन विकेट खोकर जूझ रही थी। इसके बाद कीरेन पावेल (83) और ड्वेन ब्रावो (45) ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई, लेकिन शुक्रवार को 20 रन देकर पांच विकेट झटककर वेस्टइंडीज को शुरुआती मैच में 70 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा करने वाले स्टार्क ने दो बड़े झटके दिए। स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने 63 रन देकर चार विकेट लिए।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:46 PM
पहलवानों ने अमेरिका में दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल किए

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान गीता फोगट और बजरंग ने अमेरिका में डेव शुल्ट्ज मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग में रजत पदक हासिल किए। गीता ने 59 किग्रा वर्ग में रजत हासिल किया, क्योंकि वह चीन की हुई लि के खिलाफ चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल सकीं। वहीं बजरंग को पुरुष फ्रीस्टाइल के 60 किग्रा वर्ग में होकी मैट क्लब के डेविन कार्टर से (1-1, 0-2, 3-0) से हार गए। संदीप तोमर (55 किग्रा) ने कोलाराडो स्प्रिंग्स में हुई फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीता। पिछले साल 55 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित कुमार इस बार अपना खिताब का बचाव करने में असफल रहे और दूसरे राउंड की बाउट में मार्क मैकनाइट से हार गए। लंदन ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुशील कुमार ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया, उन्होंने पिछले सत्र में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:47 PM
सम्मान हासिल करने में मेहनत और प्रतिबद्धता अहम : सचिन

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति मेहनत और प्रतिबद्धता से अपने साथियों से सम्मान हासिल कर सकता है। तेंदुलकर ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा से आपको परेशान नहीं होना चाहिए, आपको केवल अपनी प्रतिबद्धता, प्रयास और योगदान के बारे में सोचना चाहिए। मैं अपने बेटे से कहता हूं कि अन्य लोग क्या कर रहे हैं, इससे तुम परेशान मत हो। जब आप सही काम करते हैं, टीम आपके उदाहरण का अनुसरण करती है। वहां हमेशा प्रतिस्पर्द्धा रहती है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:49 PM
सबसे महंगे बिके ग्लेन मैक्सवेल
अपनी ब्रेस प्राइज पर ही बिके पोंटिंग-क्लार्क, फिलेंडर, गिब्स और बोपारा पर नहीं लगी बोली

चेन्नई। आस्ट्रेलिया के उदीयमान आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में रविवार को यहां दस लाख डॉलर (लगभग 5. 30 करोड़ रुपए) की बड़ी धनराशि में मुम्बई इंडियन्स से जुड़ गए जबकि अभिषेक नायर और आरपी सिंह की बोली भी काफी ऊंची लगी। मुम्बई इंडियन्स और नई फ्रेंचाइज़ी हैदराबाद सनराइज के बीच 24 वर्षीय मैक्सवेल को खरीदने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्द्धा देखने को मिली। इस आलराउंडर के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों में ही फे्रंचाइजी ने इतनी दिलचस्पी दिखाई। कुल 108 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई, जिनमें से अधिकतर बिके नहीं जबकि कई खिलाड़ी अपने आधार मूल्य से आगे नहीं बढ़ पाए। मैक्सवेल का आधार मूल्य दो लाख डॉलर था। मुम्बई के आलराउंडर अभिषेक नायर को पुणे वारियर्स ने छह लाख 75 हजार डॉलर (3.5 करोड़ रुपए) में खरीदा। श्रीलंका के आलराउंडर तिषारा परेरा को हैदराबाद सनराइजर्स ने तीन करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा जबकि भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने दो करोड़ दस लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा। दक्षिण अफ्रीका के आॅलराउंडर जोहान बोथा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा। आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क और उनके पूर्ववर्ती रिकी पोंटिंग में फे्रंचाइजी ने अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई। दोनों अपनी बेस प्राइज चार लाख डॉलर (2.1 करोड़ रुपए) में बिके। पोंटिंग को मुम्बई ने जबकि क्लार्क को पुणे वारियर्स ने खरीदा। भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकट और और पंकज सिंह भी अच्छा लाभ कमाने वालों में रहे। जयदेव को बेंगलूरु ने पांच लाख 25 हजार डॉलर में खरीदा। इसी फे्रंचाइजी ने पंकज को एक लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा जबकि उनका आधार मूल्य 50 हजार डॉलर था। दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर और हर्शल गिब्स, वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो, इंग्लैंड के रवि बोपारा, आस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स, मैथ्यू वाडे और टिम पेन उन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर कोई बोली नहीं लगी।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:54 PM
इंडियन प्रीमियर लीग-6 की नीलामी
इस प्रकार बिके खिलाड़ी

खिलाड़ी - खरीदा - बिके (कीमत डॉलर में)

ग्लेन मैक्सवेल - मुम्बई इंडियंस - 10 लाख
अजंता मेंडिस - पुणे वारियर्स - 7.25 लाख
केन रिचर्डसन - पुणे वारियर्स - 7 लाख
अभिषेक नायर - पुणे वारियर्स - 6.75 लाख
तिषारा परेरा - सनराइजर्स हैदराबाद - 6.75 लाख
क्रिस मोरिस - चेन्नई सुपरकिंग्स - 6.25 लाख
सचित्रा सेनानायके - कोलकाता नाइटराइडर्स - 6.25 लाख
डर्क नानेस - चेन्नई सुपरकिंग्स - 6 लाख
जयदेव उनादकट - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु - 5.25 लाख
मनप्रीत गोनी - किंग्स इलेवन पंजाब - 5 लाख
जोहान बोथा - दिल्ली डेयरडेविल्स - 4.50 लाख
नाथन काल्टर - मुम्बई इंडियंस - 4.50 लाख
डेरेन सैमी - सनराइजर्स हैदराबाद - 4.25 लाख
जेम्स फॉकनर - राजस्थान रॉयल्स - 4 लाख
रिकी पोंटिंग - मुम्बई इंडियंस - 4 लाख
आरपी सिंह - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु - 4 लाख
माइकल क्लार्क - पुणे वारियर्स - 4 लाख
ल्युक पोमर्सबाक - किंग्स इलेवन पंजाब - 3 लाख
हेनरिक्स - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु - 3 लाख
रवि रामपाल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु - 2.90 लाख

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:55 PM
मैक्सवेल पर मोटी कीमत लगाना सही फैसला : कुंबले

चेन्नई। मुम्बई इंडियन्स ने आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लगभग 5.30 करोड़ रुपए में खरीदने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अच्छी खरीद है और वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके लिए फे्रंचाइजी ने पूर्व में योजना बनाई थी। मुम्बई इंडियन्स की मालिक नीता अंबानी ने कहा कि वह उदीयमान खिलाड़ी है। वह बल्लेबाजी कर सकता है, गेंदबाजी कर सकता है और मैं समझती हूं कि वह बेहतरीन क्षेत्ररक्षक है। हमने यहां आने से पहले कुछ खिलाड़ियों को अपने दिमाग में रखा था और वह उनमें से एक था। मुम्बई के मेंटर अनिल कुंबले भी मैक्सवेल को टीम से जोड़कर उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि एक उदीयमान खिलाड़ी के लिए यह बड़ी बात है। वह आकर्षक खिलाड़ी है और हमारे लिए अच्छी खरीद है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:56 PM
आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम में शामिल होंगे मैकग्रा

मेलबर्न। पूर्व तेज गेंदबाजों ग्लेन मैकग्रा और चार्ली टर्नर को इस साल के एलेन बार्डर पदक समारोह में सोमवार रात यहां आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल आॅफ फेम में शामिल किया जाएगा। इस समिति के अध्यक्ष डेविड क्रो ने कहा कि मैकग्रा और टर्नर इस साल के लिए चयन समिति की निर्विरोध पसंद हैं। क्रो ने कहा कि ग्लेन मैकग्रा और चार्ली टर्नर अपने-अपने दौर के लाजवाब तेज गेंदबाज रहे हैं। मैकग्रा ने 14 साल के टेस्ट कॅरियर में 124 मैच खेले और 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए जो तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट और कुल मिलाकर शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले के बाद चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने वनडे कॅरियर में 381 विकेट झटके जो इतिहास में छठे सर्वाधिक हैं। मैकग्रा ने कहा कि वह यह सम्मान पाकर बहुत खुश हैं और समारोह में शामिल होने के लिए भारत से यहां पहुंचेंगे। मैकग्रा भारत में एमआरएफ पेस एकेडमी के कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। वहीं वर्ष 1887 से 1895 तक 17 टेस्ट मैचों में टर्नर ने 16.53 की औसत से 101 विकेट लिए जो कि 100 से अधिक विकेट लेने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:57 PM
देशभर के जवान जुटेंगे शूटिंग महाकुंभ में

जैसलमेर। राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेज में पांच फरवरी से शुरू होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के निशानेबाज हिस्सा लेंगे। राजस्थान में पहली बार हो रहे इस मुकाबले में बीएसएफ की 12 फ्रन्टीयर के 600 से अधिक अधिकारी और जवान हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन पांच फरवरी को अतिरिक्त महानिदेशक पूर्व बीडी शर्मा करेंगे। नौ फरवरी तक चलने वाले मुकाबलों के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महानिदेशक सुभाष जोशी होंगे।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 10:57 PM
दक्षिण कोरिया 4-1 से जीता
डेविस कप टेनिस एशिया-ओसियाना ग्रुप एक में रंजीत और विजयंत हारे

नई दिल्ली। अनुभवहीन रंजीत विराली मुरुगेसन और विजयंत मलिक की उलट एकल में हार के साथ भारत को डेविस कप टेनिस एशिया-ओसियाना ग्रुप एक मैच में रविवार को यहां दक्षिण कोरिया के हाथों 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। आरके खन्ना स्टेडियम में करो या मरो के पहले उटल एकल में रंजीत की हार के साथ भारत की शिकस्त तय हो गई थी। दुनिया के 511वें नंबर के रंजीत कड़ी टक्कर देने के बावजूद दो घंटे और 32 मिनट में सुक यंग जियोंग के खिलाफ 6-4, 6-4, 6-2 से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद महज औपचारिता के दूसरे उलट एकल में मलिक को जी सुुंग नैम ने 6-2, 6-4 से हराया। कोरिया ने इस मैच में मिन हियोक चो की जगह नैम को उतारा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उसे भी चुनौती पेश नहीं कर पाया। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान एसपी मिश्रा को इस तरह अपने अंतिम मैच में शिकस्त के साथ विदाई लेनी पड़ी जबकि नई कोच जीशान अली का स्वागत हार के साथ हुआ। सोमदेव देववर्मन की अगुवाई में 11 शीर्ष खिलाड़ियों की बगावत के कारण भारत को कोरिया के खिलाफ कमजोर टीम उतारने को बाध्य होना पड़ा था। सोमदेव के अलावा महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी और विष्णु वर्धन जैसे चोटी के खिलाड़ियों ने खुद को अनुपलब्ध रखा। भारत अगर अपने शीर्ष खिलाड़ियों के साथ उतरता तो इस मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था। मुकाबले के पहले दिन रंजीत को मिन हियोक चो के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि विजयंत मलिक मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जियोंग के खिलाफ मुकाबले के बीच से हट गए थे, जिससे कोरिया ने 2-0 से बढ़त बनाई थी। शनिवार को लिएंडर पेस और पूरव राजा ने युगल में जीत दर्ज करके भारत को वापसी दिलाई थी। भारत के खिलाफ कोरिया की नौ मैचों में यह छठी जीत है जबकि तीन बार उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय सरजमीं पर यह कोरिया की पांच मुकाबलों में दूसरी जीत है। भारत में कोरियाई टीम ने अपनी एकमात्र जीत मई 1989 में दर्ज की थी। भारत को एशिया-ओसियाना ग्रुप एक में बने रहने के लिए अब पांच से सात अप्रेल तक इंडोनेशिया के खिलाफ पहले राउंड के प्ले आॅफ में खेलना होगा। इंडोनेशिया को ग्रुप एक के पहले राउंड में जापान के हाथों 5-0 से हार झेलनी पड़ी। कोरिया दूसरे दौर में जापान का सामना करेगा। पहले दिन पदार्पण मैच में सिर्फ दो गेम जीतने वाले चेन्नई के 27 वर्षीय रंजीत ने रविवार को बेहतर खेल दिखाया। वह अच्छी लय में दिखे जबकि उनकी सर्विस भी पहले दिन के मुकाबले बेहतर थी। बेसलाइन पर भी उन्होंने शुरुआत में बेहतर खेल दिखाया, लेकिन बाद में उन्हें जूझना पड़ा। दूसरी तरफ जियोंग की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। उन्होंने शुरुआत में काफी शॉट नेट पर उलझाए और बाहर भी मारे। कोरियाई खिलाड़ी के फोरहैंड शॉट काफी दमदार थे और कई मौकों पर रंजीत के पास इनका कोई जवाब नहीं था। जियोंग की फिटनेस अंत में निर्णायक सबित हुई। उन्होंने रंजीत को रैलियों में उलझाया और फिर आसानी से अंक जुटाए।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:02 PM
चिली ओपन से वापसी करेंगे नडाल

सांटियागो। विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल अपनी चोट के कारण पिछले लंबे समय से दूर रहने के बाद अगले सप्ताह से शुरूहोने जा रहे चिली ओपन से वापसी करेंगे। 26 वर्षीय नडाल घुटने में चोट के कारण गत वर्ष जून से ही खेल नहीं पाए हैं। नडाल गत वर्ष विम्बल्डन के दूसरे राउंड मे चेक गणराज्य के लुकास रोसोल के साथ खेलते समय चोटिल हो गए थे। स्पेनिश खिलाड़ी ने वर्ष 2005 के बाद से ही दक्षिण अमेरिका में किसी एटीपी टूर्नामेट में भाग नहीं लिया है। ऐसे मे चिली ओपन से वापसी को लेकर नडाल काफी उत्साहित है। नडाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अपने स्तर के हिसाब से खेल पाऊंगा। मुझे सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना होगा। पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा कि मेरे लिए अब स्थिति पहले की तरह नहीं होगी, जब मैं पूरी तरह फिट था, लेकिन मुझे संयम से काम लेना होगा। मुझे धीरे-धीरे शुरुआत करनी होगी और इसके साथ ही प्रतिस्पर्द्धा में वापसी करने का प्रयास करना होगा। नडाल ने साथ ही कहा कि वह लंबे समय के बाद कोर्ट पर वापसी करना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:03 PM
आईपीजी ने जीता सिरमूर कप

जयपुर। हिम्मत सिंह बेदला के तीन गोल और शुरू में मिले साढ़े चार गोल के एडवांटेज की बदौलत आईपीजी राजस्थान ने शुक्रवार को 14 गोल के सिरमूर कप पर कब्जा जमाया। यहां रामबाग पोलो मैदान पर आईपीजी राजस्थान ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में सहारा वारियर्स को नौ के मुकाबले साढ़े नौ गोल से शिकस्त दी। 14 गोल की सहारा वारियर्स के सामने नौ गोल की आईपीजी राजस्थान को मैच के शुरू में साढ़े चार गोल का लाभ मिला, जो उसके लिए वरदान भी साबित हुआ। विजेता टीम की ओर से भवानी कालवी और लोकेन्द्र सिंह ने भी एक-एक गोल किया। वहीं सहारा वारियर्स के लिए पांच हैंडीकेप के समीर सुहाग और सल्वाडोर ने तीन-तीन गोल किए। अभिराज सिंह ने दो और एक गोल रिचर्ड ले पियर ने किया। मैच में जीत के लिए सहारा वारियर्स ने पूरी ताकत झोंक दी। दूसरे चक्र में सहारा वारियर्स ने पांच-साढ़े चार की बढ़त भी ले ली थी, लेकिन तीसरे चक्र में आईपीजी राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया। इस चक्र में उसके खिलाड़ियों ने तीन गोल कर बढ़त साढ़े सात-पांच से अपने पक्ष में कर ली। अन्तिम चक्र में वारियर्स के खिलाड़ियों ने जोर लगाते हुए दो गोल किए, लेकिन वह उसकी जीत के लिए नाकाफी थे। इस मैच के साथ ही जयपुर पोलो सत्र भी समाप्त हो गया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:04 PM
वेवराइडर्स का अपराजेय क्रम जारी

लखनऊ। दिल्ली वेवराइडर्स ने हॉकी इंडिया लीग में अपने शानदार खेल का एक और नमूना पेश करते हुए रविवार को यहां उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को 3-0 से परास्त कर अपना अपराजेय अभियान बराकरार रखा। दोनों टीमों ने मुकाबले में सधी शुरुआत की, लेकिन वेवराइडर्स ने प्रतिद्वंद्वी पर जल्द ही दबदबा बना लिया। हालांकि वह कुछ मौके चूक भी गए। दूसरे पेनल्टी कॉर्नर में दिल्ली के आंद्रे मीर बेल ने गोलकीपर बेजेली को छकाते हुए गोल करके वेवराइडर्स को बढ़त दिलायी। उसके कुछ ही देर बाद 16 वें मिनट में आस्कर डीके ने रिवर्स शॉट से गोल मार कर वेवराइडर्स को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में दिल्ली ने बढ़े मनोबल के साथ शुरुआत की और कई हमले किए। 30 वें मिनट में गुरविंदर चांडी ने विजार्ड्स की रक्षापंक्ति को छकाते हुए गोल दाग कर वेवराइडर्स को 3-0 से बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में विजार्ड्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए कुछ अच्छे मूव बनाए, लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:05 PM
हीरो मोटोकॉर्प की रिकॉर्ड बिक्री

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने आज कहा कि जनवरी 2013 में उसने 5,57,797 वाहन बेचे। यह उसकी सबसे अधिक मासिक बिक्री है। मई 2012 में कंपनी ने सबसे अधिक 5,56,644 वाहन बेचे थे। हीरो मोटोकॉर्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) अनिल दुआ ने कहा कि इग्नाइटर तथा पैशन एक्स-प्रो जैसी नई मोटरसाइकिलों के प्रति ग्राहकों ने अच्छा रुझान दिखाया है। कंपनी ने नीमराणा, राजस्थान में चौथी विनिर्माण इकाई तथा वैश्विक कलपुर्जा केंद्र का निर्माण शुरू किया है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:05 PM
निसान लाएगी ‘मेड इन इंडिया’ कार

नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी निसान की योजना अगले पांच छह साल में पहली ‘मेड इन इंडिया’ कार बनाने की है। इसके अलावा वह चेन्नई में अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र का विस्तार करेगी और अभियंताओं की संख्या 4,000 करेगी। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट के प्रबंध निदेशक व सीईओ ताकायुकी इशिदा ने यह जानकारी दी। इशिदा ने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए अगले 5-6 साल में कोई कार विकसित करने की योजना में है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान एवं विकास कर्मचारियों की संख्या को अगले 5-6 साल में दोगुने से अधिक किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:05 PM
सौर पैनल कंपनी का अधिग्रहण करेगी सुकैम

नई दिल्ली। सुकैम पावर सिस्टम्स एक सौर पैनल कंपनी का अधिग्रहण करेगी, जिसकी घोषणा मार्च के आखिर तक की जा सकती है। इस अधिग्रहण से इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी सुकैम को सौर ऊर्जा एप्लिकेशन क्षेत्र की प्रमुख इकाई बनने में मदद मिलेगी। सुकैम पावर सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी कुंवर सचदेव ने कहा कि हम एक सौर पैनल विनिर्माण कंपनी के अधिग्रहण पर विचार कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:16 PM
निर्यात गड़बड़ी दूर करेगी नई निगरानी प्रणाली : रिजर्व बैंक
आंकड़ों की सही गणना के लिए स्थापित करने की योजना

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक देश से होने वाले सभी निर्यातों के आंकड़ों की सही गणना के लिए एक स्वचलित और एकीकृत डाटा प्रसंस्करण एवं निगरानी प्रणाली स्थापित करने की योजना बना रहा है। निर्यातकों द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्यात आंकड़ों और विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराने वाले बैंकों द्वारा दिए जाने वाले आंकड़ों के बीच तालमेल नहीं बैठने की वजह से रिजर्व बैंक ने नई निगरानी प्रणाली बनाने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। रिजर्व बैंक के अधिकारी ने कहा कि निर्यातकों व अन्य इकाइयों द्वारा चूक के गंभीर मामलों की रिपोर्टिंग के लिए इस नई प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी प्रणाली के जरिए ऐसे मामलों को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क तथा उत्पाद कर विभागों के पास भेजा जाएगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जबकि देश की अनेक निर्यात व आयात कंपनियां अपने बिलों में गलत सूचना तथा निर्यात मूल्य व सामान के बारे में गलत घोषणा के कारण राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) तथा अन्य वित्तीय आसूचना एजेंसियों के निशाने पर हैं। निर्यात डाटा के प्रसंस्करण की मौजूदा प्रणाली कुल मिलाकर घोषणा-आधारित प्रणाली है। इसमें निर्यातक निर्यात मूल्य की घोषणा निर्यात के समय मूल्यांकन व सत्यापन के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को करते हैं। अनेक प्रक्रियाओं से गुजरने के साथ यह सूचना भारतीय रिजर्व बैंक तक जाती है। लेकिन हाल ही में निर्यातकों की घोषणाओं तथा बैंकों के यहां इन सौदों सम्बंधी आंकड़ों में अंतर पाया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए नया निर्यात डेटा प्रोसेसिंग एंड मॉनिटरिंग सिस्टम लाने का फैसला किया गया है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:20 PM
मांग-आपूर्ति के अंतर को पाटने के लिए नीतिगत कदम जरूरी

मुंबई। आरबीआई ने कहा है कि मांग-आपूर्ति के बीच अंतर को पाटने तथा मुद्रास्फीति को निरंतर निम्न स्तर पर बनाए रखने के लिए नीतिगत कदम उठाना जरूरी है। रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक दीपक मोहंती ने कहा कि टिकाऊ आधार पर मुद्रास्फीति को नीचे लाने के लिए कई मोर्चों पर नीतिगत कार्रवाई की जरूरत है। कुल जनसंख्या में युवाओं की अधिक संख्या को देखते हुए न केवल पौष्टिक आहार जरूरी है, बल्कि खाद्य वस्तुओं के दाम पर अंकुश रखने के लिए भी यह जरूरी है। इसके लिए कृषि क्षेत्र में मांग और आपूर्ति असंतुलन दूर करने और खाद्य आपूर्ति शृंखला का आधुनिकीकरण जरूरी है। मोहंती ने कहा कि रिजर्व बैंक का तकनीकी आकलन बताता है कि भारत के लिए मुद्रास्फीति की सीमा 4 से 6 प्रतिशत है। अगर मुद्रास्फीति इससे ऊंची बनी रहती है, तो मध्यम अवधि में आर्थिक वृद्धि नरम हो सकती है। उन्होंने वित्तीय बाजारों की पहुंच बढ़ाने के साथ वृद्धि-मुद्रास्फीति को साधते हुए मौद्रिक नीति सोच-विचारकर प्रस्तुत किए जाने पर जोर दिया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:21 PM
दोहा वार्ता पर धीरे-धीरे आगे बढ़े डब्ल्यूटीओ : लैमी
भारत, अमेरिका सहित अन्य सदस्य देश करेंगे स्थिति की समीक्षा

नई दिल्ली। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख पास्कल लैमी ने संगठन के सदस्य देशों से कहा है कि वे दोहा दौर की वार्ताओं को पूरा करने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ें और एक झटके में कोई बड़ा कदम नहीं उठाएं। लैमी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा। हम 80 प्रतिशत पूरा कर चुके हैं, लेकिन शेष 20 फीसद की वजह से वैश्विक व्यापार को खोलने वाली यह वार्ता पूरी नहीं हो पाई है। डब्ल्यूटीओ के प्रमुख लैमी ने कहा कि दोहा दौर की वार्ता छोटे कदमों से पूर्ण होगी, इसके लिए एक झटके में बड़े कदम की जरूरत नहीं है। अमीर तथा विकासशील देशों के बीच कृषि क्षेत्र और मछलीपालन क्षेत्र में सब्सिडी, औद्योगिक वस्तुओं में शुल्कों में कटौती तथा सेवाओं की बाजार पहुंच पर मतभेदों के चलते पूरी नहीं हो पाई है। लैमी ने कहा कि दोहा दौर को एक पैकेज में पूरा किया जाना संभव नहीं है। कई कारणों से इसका सिद्धान्त है कि जब तक हर चीज पर सहमति नहीं हो जाती, तब तक किसी चीज पर सहमति नहीं मानी जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि डब्ल्यूटीओ के सदस्य देशों को व्यापार और कृषि सम्बंधी मसलों पर प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ना चाहिए। यह दोहा दौर का हिस्सा है इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए। इस साल दिसंबर में बाली में होने वाली मंत्रीस्तरीय बैठक से पहले भारत, अमेरिका और चीन सहित डब्ल्यूटीओ के महत्वपूर्ण सदस्य देश दोहा वार्ता की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:21 PM
एफआईआई ने किया 22 हजार करोड़ का निवेश

मुंबई। विदेशी निवेशकों ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजारों में 22,000 करोड़ रुपए (4 अरब डॉलर) से अधिक का निवेश किया। सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जनवरी में 77,859 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की लिवाली की, जबकि इस दौरान उन्होंने 55,800 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इस तरह से उनका शुद्ध निवेश 22,059 करोड़ रुपए रहा। यह लगातार सातवां महीना रहा जब एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजारों में निवेश किया। एफआईआई जुलाई, 2012 से ही घरेलू शेयर बाजारों में निवेश कर रहे हैं। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सरकार द्वारा गार का क्रियान्वयन दो साल तक के लिए टालने और डीजल मूल्यों को आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त करने सहित विभिन्न उपायों से शेयर बाजार में एफआईआई का निवेश प्रवाह बना हुआ है। इसके अलावा, रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी का रुख अपनाने से भी विदेशी निवेशक भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। एफआईआई ने शेयर बाजारों के अलावा जनवरी में ऋण बाजार में 2,947 करोड़ रुपए का निवेश किया।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:22 PM
भेल को महारत्न का दर्जा

नई दिल्ली। बिजली उपकरण निर्माता कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) को सरकार ने महारत्न का दर्जा प्रदान किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बेहद प्रतिस्पर्द्धी माहौल में लगातार बेहतर प्रदर्शन और अनिवार्य पात्रता नियम को पूरा करने की वजह से भेल को महारत्न का दर्जा मिला है। महारात्न का दर्जा मिलने के बाद भेल को 2016-17 तक एक लाख करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। 2012 में भेल ने 49,510 करोड़ रुपए के कारोबार पर 7,040 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। इसमें कहा गया है कि कंपनी इससे परिवहन, अक्षय ऊर्जा तथा पारेषण के क्षेत्रों में वृद्धि के अवसरों का लाभ उठा पाएगी।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:22 PM
एनएसई हटाएगी 6 सरकारी कंपनियों का मूल्य दायरा

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने आयल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियर्स इंडिया लिमटेड समेत छह सरकारी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव से जुड़े मूल्य दायरे को हटाने का फैसला किया है। आवधिक निगरानी समीक्षा के सेबी से परामर्श में मूल्य दायरा हटाने का फैसला लिया गया, जिससे दिन के कारोबार के दौरान किसी शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव को तय दायरे में सीमित रखा जाता है। जिन छह कंपनियों का शेयर मूल्य दायरे में सीमित नहीं होगा उनमें कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया (कान्कॉर), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) और शिपिंग कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:23 PM
बीपा वार्ताओं के लिए मॉडल मसौदे की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली। सरकार द्वि-पक्षीय निवेश एवं संरक्षण समझौतों (बीपा) के लिए नया मॉडल मसौदा तैयार कर रही है। साथ ही मौजूदा नियमों की समीक्षा भी की जा रही है। आर्थिक मामलों के विभाग ने वाणिज्य एवं उद्योग तथा पेट्रोलियम सहित विभिन्न मंत्रालयों को भेजे पत्र में कहा है कि विभिन्न पंचाट नोटिसों के मद्देनजर सरकार ने बीपा के मसौदे की समीक्षा का फैसला किया है। इसमें कहा गया है कि मसौदे की समीक्षा होने तक सभी बीपा वार्ताएं रुकी रहेंगी। औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के एक अधिकारी ने कहा कि नया मॉडल मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाल में कनाडा के एक संस्थान ने इस तरह के करारों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया है।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:24 PM
एलआईसी ने की मुनाफावसूली
निफ्टी में आठ हजार करोड़ के शेयर बेचे

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में शामिल लगभग 27 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी या अंशधारिता कम की है। एलआईसी ने इन कंपनियों में कुल मिलाकर अनुमानत: 8,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों के तीन महीने की अवधि (31 दिसंबर 2012) के विश्लेषण से यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा शेयरों की खरीद बढ़ाने तथा शेयर बाजारों में तेजी के बीच एलआईसी ने कई प्रमुख शेयरों में मुनाफा बिकवाली की है। एलआईसी के पास निफ्टी आधारित कंपनियों में कुल मिलाकर 2.33 लाख करोड़ शेयर थे लेकिन आलोच्य तिमाही में उसने 27 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की। आलोच्य तिमाही में इन 27 कंपनियों में एलआईसी की एकीकृत हिस्सेदारी कुल मिलाकर 8000 करोड़ रुपए कम हुई है।
म्यूचुअल फंडों ने जुटाए एक लाख करोड़ :
निवेशकों ने विभिन्न म्यूचुअल फंड कंपनियों में चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया। इससे पिछले दो वित्त वर्षों में निवेशकों ने म्यूचुअल फंडों से 70,000 करोड़ रुपए की निकासी की थी। विशेषज्ञों ने कहा कि शेयर बाजार में सुधारों और सरकार व नियामक सेबी द्वारा की गई सुधार की पहल से म्यूचुअल फंड उद्योग को आने वाले महीनों में और धन जुटाने में मदद मिलेगी। सेबी के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से दिसंबर 2012 के दौरान कुल 1,20,269 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2011-12 की इसी अवधि में 36,918 करोड़ रुपए जुटाए जा सके थे।

Dark Saint Alaick
03-02-2013, 11:27 PM
एनएचबी जुटाएगी 5 हजार करोड़ रुपए

नई दिल्ली। आवास वित्त कंपनियों की नियामक राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) की इस माह के आखिर तक 5,000 करोड़ रुपए के कर मुक्त बॉण्डों का खुदरा इश्यू लाने की योजना है। एनएचबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर वी वर्मा ने कहा कि हम इस महीने के तीसरे सप्ताह में कर मुक्त बॉण्डों का खुदरा निर्गम लाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्गम के कुल आकार में से 3,750 करोड़ रुपए खुदरा निवेशकों तथा शेष 1,250 करोड़ रुपए संस्थागत निवेशकों को निजी नियोजन के लिए रखे गए हैं। बजट प्रस्तावों के अनुसार एनएचबी को 2012-13 में कर मुक्त बॉण्डों से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने की अनुमति दी गई थी। फिलहाल संस्थागत निवेशकों के लिए इस प्रकार का बॉण्ड लेने के लिए निजी नियोजन का विकल्प खुला है। यह इश्यू 6 फरवरी को बंद हो रहा है। उन्होंने कहा कि बॉण्ड इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली पूंजी से सस्ते आवास तैयार किए जाएंगे। राष्ट्रीय आवास बैंक ने अपनी बैंचमार्क ब्याज दर भी 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.75 प्रतिशत कर दी है। बैंक ने अपनी पुनर्वित्त सुविधा में भी ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:54 AM
अमेरिका ने सीरिया में असद की सत्ता खत्म करने का आह्वान किया

वाशिंगटन। अमेरिका ने सीरिया में असद शासन को खत्म करने का आह्वान किया है और कहा है कि वह सीरिया में विपक्ष को समर्थन जारी रखेगा। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यालय ने कल कहा कि उन्होंने म्यूनिख में सीरिया पर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि के साथ इस संकट पर सीरिया के विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। कार्यालय के अनुसार बाइडेन ने रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान भी सीरिया संकट पर चर्चा की। व्हाइट हाउस के अनुसार संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के संयुक्त विशेष प्रतिनिधि लखदर ब्राह्मी के साथ मुलाकात में बाइडेन ने सीरिया की स्थिति और उसके क्षेत्रीय प्रभाव पर चर्चा की। बाइडेन ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर सीरियाई विपक्षी गठबंधन(एसओसी) प्रमुख मोआज अल-खातिब से भी मुलाकात की, जिसके दौरान उन्होंने मोआज की दृढता एवं नेतृत्व की प्रशंसा की। व्हाइट हाउस के अनुसार बाइडेन ने मोआज से एसओसी नेतृत्व को संगठित करने के प्रयास जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने असद शासन को खत्म करने और शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक सीरिया बनाने का अमेरिका का आह्वान दोहराया। रूस के विदेश मंत्री सर्गेय लावरोव के साथ बैठक में बाइडेन ने अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए दोनों देशों के साथ काम करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका-रूस के बीच गंभीर मतभेदों के बावजूद दोनों देशों के नेतृत्व को विश्व में मौजूद चुनौतियों का व्यवहारिक समाधान निकालने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:54 AM
भारतीय अमेरिकी को स्वास्थ्यसेवा फर्जीवाड़े के लिए 17 साल की जेल

वाशिंगटन। अमेरिका की एक अदालत ने भारतीय अमेरिकी दवा विक्रेता को लाखों डॉलर के स्वास्थ्य सेवा फर्जीवाड़े के मामले में 17 साल जेल की सजा सुनाई है । ड्रेट्रायट में 26 दवा की दुकानों के मालिक और उसका संचालन करने वाले बाबूभाई (बॉब) पटेल को मिशीगन की अदालत ने सजा सुनाई । पांच महीने पहले एक ज्यूरी ने पटेल को चिकित्सीय तौर पर गैरजरूरी या कभी आपूर्ति नहीं किए गए दर्द निवारकों के लिए सरकार को पांच करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर का बिल भेजने का दोषी पाया था । सरकार ने कहा कि पटेल ने आर्डर पाने के लिए चिकित्सकों को पैसे दिए। उसे दो अगस्त 2011 को गिरफ्तार किया गया । 17 साल की जेल की सजा के अलावा अदालत ने पटेल को मेडिकेड और मेडिकेयर कार्यक्रमों को एक करोड़ 73 लाख अमेरिकी डॉलर का मुआवजा और ब्लूक्रास ब्लू शील्ड को 15 लाख अमेरिकी डॉलर का मुआवजा देने का भी आदेश सुनाया । प्रतिवादी को सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि आपने जो किया वह कलंक है। स्वास्थ्यसेवा के दूसरे फर्जीवाड़ों में आपराधिक अदालतों द्वारा सुनाई गई सजाएं इस अदालत की सजा की तुलना में बेहद कम हैं । अगस्त 2012 को खत्म हुई और छह हफ्ते चली सुनवाई में रखे गए सबूतों के मुताबिक पटेल ने 2006 से 2011 के बीच मेडिकेयर और मेडिकेड को पांच करोड़ 70 लाख रुपए का बिल थमाया था।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:55 AM
खुशवंत सिंह ने 98वें जन्मदिन पर नई किताब पेश की

नई दिल्ली। लेखक खुशवंत सिंह अपने 98वें जन्मदिन पर एक नई किताब लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन के दौरान मिले अनुभव, राजनीति, भारत के भविष्य और उनके लिए धर्म के मायने क्या हैं, इसके बारे में चर्चा की है। अपने निवास पर कल जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक निजी समारोह में खुशवंत ने अपनी नई किताब ‘खुशवंतनामा: द लेसंस आफ माई लाइफ’की पहली प्रति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी एवं अपनी मित्र गुरशरण कौर को भेंट की। इस किताब को पेंग्विन बुक्स इंडिया ने प्रकाशित किया है और यह अगले हफ्ते दुकानों में उपलब्ध होगी। खुशवंत ने इस किताब में विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे हैं। पेंग्विन इंडिया में विपणन एवं व्यवसायिक संचार के उपाध्यक्ष हेमाली सोढी ने कहा कि पेंग्विन बुक्स इंडिया का खुशवंत सिंह के साथ लंबा और अद्भुत सम्बंध रहा है। उन्होंने कई पीढ़ी के लेखकों को आनंदित किया है और हमें उनके 98वें जन्मदिन के मौके पर यह किताब पेश कर अपार गर्व है। खुशवंत का जन्म दो फरवरी को हडाली(अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित) में हुआ। वह योजना के संस्थापक संपादक होने के साथ ही इलस्ट्रेटेड वीकली आफ इंडिया, नेशनल हेराल्ड और हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक रहे। उन्होंने ‘पाकिस्तान मेल’, ‘दिल्ली’ और ‘ए हिस्ट्री आफ सिख’ जैसी किताबें लिखीं। वह 1980 से 1986 तक संसद सदस्य रहे। वर्ष 1974 में उन्हें पद्म भूषण मिला लेकिन 1984 में स्वर्ण मंदिर में सेना की कार्रवाई के विरोध में उन्होंने यह सम्मान वापस लौटा दिया। वर्ष 2007 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:56 AM
शीर्षस्थ 150 विचार समूहों में छह भारतीय संस्थान भी

न्यूयार्क। पेन्सिलवानिया विश्वविद्यालय ने वर्ष 2012 के लिए दुनिया भर के शीर्षस्थ 150 विचार समूहों की एक सूची जारी की है जिसमें ‘सेंटर फॉर सिविल सोसायटी’ (सीसीएस) सहित छह भारतीय अनुसंधान संस्थान भी शामिल हैं। इस सूची के सर्वोच्च 50 संस्थानों में हालांकि कोई भारतीय विचार समूह नहीं है लेकिन नई दिल्ली के सीसीएस को सूची में 51वां स्थान मिला है। सूची में सबसे ऊपर ब्रूकिंग्स इन्स्टीट्यूशन (अमेरिका), उसके बाद चैथम हाउस (ब्रिटेन) और कारनेजी एन्डाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस (अमेरिका) के नाम हैं। पेन्सिलवानिया विश्वविद्यालय की इस सूची में शामिल अन्य भारतीय विचार समूह इन्स्टीट्यूट फॉर डिफेन्स स्टडीज एंड एनालिसिस (105 वां स्थान), इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च आन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन्स (आईसीआरआईईआर )109 वां स्थान, द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इन्स्टीट्यूट (टीईआरआई )110 वां स्थान, आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ )115 वां स्थान और डवलपमेंट आल्टरनेटिव्स, 141 वां स्थान हैं। बहरहाल, तीन भारतीय विचार समूह उन 100 शीर्ष संस्थानों में से हैं जिनमें अमेरिकी संस्थान शामिल नहीं हैं। पर्यावरण आधारित शीर्ष 20 विचार समूहों में अशोक ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी (एटीआरईई) और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) भी शामिल हैं। ऊर्जा और संसाधन नीति आधारित 20 विचार समूहों में एनर्जी एंड रिसोर्सेज इन्स्टीट्यूट को सातवां स्थान मिला है। भारत, चीन, जापान वाली एशिया की संक्षिप्त सूची में ओआरएफ को दसवां स्थान, आईडीएसए को 11 वां स्थान, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च को 12 वां स्थान, सीसीएस को 15 वां स्थान, दिल्ली पॉलिसी ग्रुप को 22 वां स्थान, इन्स्टीट्यूट आॅफ पीस एंड कॉन्फ्लिक्ट स्टडीज को 24 वां स्थान, टीईआरआई को 25 वां स्थान, सेंटर फॉर स्टॅडी आॅफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी को 28 वां स्थान, नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च को 29 वां स्थान, सेंटर फॉर स्टडी आॅफ डवलपिंग सोसायटीज को 33 वां स्थान, इन्स्टीट्यूट आॅफ इकोनॉमिक ग्रोथ को 40 वां स्थान, यूनाइटड सर्विस इन्स्टीट्यूशन को 42 वां स्थान और लिबर्टी इन्स्टीट्यूट को 43 वां स्थान दिया गया है। पेन्सिलवानिया विश्वविद्यालय ने इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 182 देशों के 6,603 विचार समूहों को आमंत्रित किया था। साथ ही नामांकन एवं रैंकिंग प्रक्रिया में 120 देशों के 1,100 लोगों ने भागीदारी की थी।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 12:57 AM
भारत के साथ मजबूत सम्बंध पर अमेरिकी सीनेटर ने दिया जोर

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा कि आने वाले दशकों में दुनिया क ी सबसे अहम चीजों में अमेरिका भारत संबंध होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वाशिंगटन के लिए नई दिल्ली के साथ सामरिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध रहना महत्वपूर्ण है। साउथ डेकोटा से सीनेटर टिम जान्सन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर रहे हैं, ऐसे में भारत के साथ सामरिक साझेदारी के लिए अमेरिका का प्रतिबद्ध रहना महत्वपूर्ण है। आने वाले दशकों में अमेरिकी-भारत सम्बंध दुनिया क ी सबसे अहम चीजों में होगा। सदन में शुक्रवार को डेमोक्रेटिक सीनेटर ने कहा कि पिछले दशक में व्यावसायिक और सुरक्षा पहलों में भारत अमेरिकी सहयोग ने दोनों देशों के लिए बड़ा अवसर पैदा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत के साथ अमेरिका का कारोबार साढ़े चार गुना बढ़ा है और अमेरिका के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ रहे निर्यातक बाजारों में से एक है। जान्सन ने कहा कि 2005 में भारत और अमेरिका ने 10 साल के रक्षा ढांचा समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वह मजबूत भारत अमेरिकी सम्बंध की उम्मीद करते हैं ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:02 AM
व्हाइट हाउस ने स्कीट निशानेबाजी करते ओबामा की तस्वीरें जारी कीं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24600&stc=1&d=1359925318

वाशिंगटन। पिछले साल दिसंबर में एक स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद बंदूकों पर प्रतिबंध लगाने की राष्ट्रपति बराक ओबामा की कोशिशों से बंदूक मालिकों में पैदा हुई चिंताओं को दूर करने के लिए व्हाइट हाउस ने स्कीट निशानेबाजी करते हुए ओबामा की तस्वीरें जारी की हैं। ओबामा सोमवार को गोलीबारी पर रोक लगाने के मकसद से अपनी योजना को लेकर बंदूकों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कांग्रेस से अपील करेंगे। 14 दिसंबर को कनेक्टिकट के न्यूटाउन शहर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने 20 बच्चों और छह वयस्कों को गोलियों से छलनी कर दिया था। इसके बाद से राष्ट्रपति ने अपने दूसरे कार्यकाल के एजेंडे में असॉल्ट रायफल और अधिक क्षमता वाले कारतूसों पर रोक लगाने की कोशिशों को मुख्य जगह दी है। लेकिन उनके उपायों को बंदूक कंपनियों के लॉबी समूहों, राजनेताओं, आलोचकों, बंदूक मालिकों आदि के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है कि ऐसा करना यह संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा। हाल के दिनों में ओबामा ने ऐसा दिखाने की कोशिश की है कि बंदूक पर रोक लगाने की कोशिशों के बावूजद निशानेबाजी के खेल में उनकी रुचि है। व्हाइट हाउस के फ्लिकर पेज पर ओबामा की यह तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:04 AM
म्यामां के विद्रोही और सरकार के बीच चीन में होगी बातचीत

लाइजा (म्यामां)। म्यामां सरकार और उत्तरी हिस्से के मूलनिवासी काचिन विद्रोहियों के बीच इसी सप्ताह चीन में बातचीत होगी। अधिकारियों ने बताया कि बातचीत कल चीन के सीमाई शहर रूइली में शुरू होगी। बीते बरसों में विद्रोहियों का तेज संघर्ष हो चुका है लेकिन सेना ने इसी माह लाइजा के आसपास की पहाड़ियों को छापामारों के कब्जे से मुक्त करा लिया। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ये पहाड़ियां विद्रोही आंदोलन के लिए मुख्यालय की तरह थीं। काचिन इन्डिपेन्डेन्स आर्मी के एक अधिकारी और सरकार के वार्ता दल से जुड़े एक असैन्य अधिकारी ने बातचीत की पुष्टि की है। जून 2011 के बाद से संघर्ष शुरू हुआ और इसकी समाप्ति के लिए तब से दोनों पक्ष कम से कम दस दौर की बातचीत कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:04 AM
‘जीरो डार्क थर्टी’ एक अच्छी फिल्म : पेनेटा

वाशिंगटन। दुनिया के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की निगरानी करने वाले अमेरिकी खुफिया सीआईए के पूर्व निदेशक लिओन पेनेटा ने इस अभियान पर बनी फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ का समर्थन किया और इसे अच्छी फिल्म करार दिया है जबकि किसी अपराधी की तलाश के इस सबसे बड़े अभियान को बड़े पर्दे पर बेहद सरल अंदाज में दिखाया गया है। पेनेटा ने एक साक्षात्कार में हंसते हुये कहा कि यह एक फिल्म है और यह एक अच्छी फिल्म है। लेकिन मैंने असली कहानी को जिया है। इस महीने रक्षा मंत्री के पद से हटने जा रहे पेनेटा ने कहा कि इस फिल्म को इस फिल्म के ऐतिहासिक विवरण के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए जिसमें वे सीआईए के प्रमुख के रूप में वर्ष 2009 से लेकर 2011 तक बेहद घनिष्ठता से शामिल रहे। उन्होंने कहा कि जो मैंने देखा और जो कार्य किया गया तथा जो इस अभियान में शामिल थे उनके बारे में बताना, जितने लोगों ने इसमें काम किया और अगर आप उनके बारे में दो घंटे की फिल्म में बताना चाहते हैं तो यह थोड़ा कठिन है । आप वास्तव में नहीं कर सकते हैं ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:06 AM
भारत कला प्रदर्शनी
शीतल पेय की बोतल पर गांधी और स्पेसमोबाइल चलाते हनुमान...

नई दिल्ली। हमने अब तक पौराणिक देवता हनुमान के हवा में उड़ने के बारे में सुना था लेकिन क्या वह स्पेसमोबाइल भी चलाते हैं? हनुमान का ऐसा ही रूप यहां भारत कला प्रदर्शनी में दिखाया जा रहा है। साथ ही शीतल पेय की बोतलों और दुकानों की शटर पर गांधीजी के चित्र से आधुनिकता और मौलिकता का बेजोड़ रूप पेश किया जा रहा है। थाईलैंड के कलाकार पकपूम सिलाफन ने तेज रंगों से डाली, वरहोल और फ्रीडा काहलो जैसे महान कलाकारों एवं अहिंसा के आदर्श महात्मा गांधी को ग्राफिक कैनवास द्वारा पूंजीवाद के प्रतीकों पर उतारा है। जहां गांधी की तस्वीरों को शीतल पेय की बोतलों पर ‘ट्रिपल गांधी आन पेप्सी’ और ‘गांधी आन कोक बोटल’ के शीर्षक के साथ दिखाया गया है, वहीं स्पेन के प्रसिद्ध चित्रकार सल्वाडोर डाली को ‘डाली सिट्स आन एंजॉय कोक’ शीर्षक के साथ जगह दी गई है। एक आर्ट गैलरी के मालिक और प्रदर्शनी में दर्शक के रूप में शामिल हुए अनंजय भूषण ने कहा कि गांधी एक आदर्श हैं। प्रसिद्ध व्यावसायिक ब्रांडों और आदर्श व्यक्तियों का मेल, एंडी वारहोल के पूर्व की रचनाओं की याद दिलाता है। गांधी यहां केवल शीतल पेय की बोतलों पर ही नहीं दिख रहे बल्कि दुकानों की स्टील शटर पर उनके छात्र दिनों और वकालत के दिनों के चित्र बनाए गए हैं। केवल गांधी के साथ ही आधुनिकता और मौलिकता का प्रयोग नहीं किया गया है बल्कि भगवान हनुमान को भी नए रूप में पेश किया गया है। युवा कलाकार अनंत मिश्र ने एक अति आधुनिक शहर के ऊपर हनुमान को स्पेसमोबाइल चलाते दिखाया है। मिश्र द्वारा बनाया गया यह ‘अवतार आई’ चित्र भारतीय शास्त्रों और डाली की अतियर्थाथवादी कला से प्रेरित है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:08 AM
ईरान को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनने से रोकना ‘प्राथमिक मिशन’ :नेतन्याहू

यरूशलम। नई सरकार बनाने की औपचारिक जिम्मेदारी मिलने के साथ ही इस्राइल के बेहद आक्रामक समझे जाने वाले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी अगली सरकार का ‘प्राथमिक मिशन’ ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को विफल करना होगा। गत 22 जनवरी को हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लिकुड पार्टी के नेता नेतन्याहू ने कहा कि हमें कई आंतरिक मामलों से निपटना होगा लेकिन सबसे पहले पश्चिम एशिया में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना होगी । नेतन्याहू ने राष्ट्रपति शिमोन पेरेस द्वारा अगली सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद दिए अपने भाषण में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगली सरकार का प्राथमिक मिशन ईरान को परमाणु हथियार संपन्न देश बनने से रोकना है। इस जीत का नेतन्याहू के एक स्थायी गठबंधन सरकार बनाने के प्रयासों पर एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा । उन्होंने सभी राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वे उन्हें राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने में मदद करें।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:10 AM
चीनी सैन्य अभ्यासों में अब अंग्रेजी भी बोली जाएगी

बीजिंग। एशिया में अमेरिकी सेना के साथ किसी भावी मुकाबले की संभावना को देखते हुए चीनी सेना ने अपने सैन्य अभ्यासों में अंग्रेजी भाषा को शामिल किया है ताकि उसके सैनिक ‘प्रतिद्वंद्वी (किसी ) तीसरे पक्ष की सेना’ के कमांड को समझ सकें । चीनी सेना के अखबार पीएलए डेली में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी वायुसेना के पायलटों को हाल ही में नियमित अभ्यास के दौरान रेडियो पर अचानक अंग्रेजी भाषा में निर्देश सुनाई दिए । डेली के मुताबिक, जब तक उन्हें पता चलता कि उन्हें तीसरे पक्ष का मुकाबला करना है, उनका पूर्व चेतावनी विमान गिरा दिया गया । चीनी सेना के अखबार में बताया गया कि इस ‘तीसरे पक्ष’ को अभियान में अप्रत्याशित तौर पर जोड़ा गया था ताकि सामना करने की वायुसेना की वास्तविक क्षमता को मजबूत किया जा सके । हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने कहा कि सैन्याभ्यास में अंग्रेजी भाषी तीसरे पक्ष को शामिल करने का मकसद यह संदेश देना था कि पड़ोसी देशों के साथ जमीनी विवाद में सैन्य झड़प होने की स्थिति में अमेरिका के संभावित हस्तक्षेप को लेकर चीनी सेना तैयारी कर रही है। पिछले महीने की शुरुआत में हुए सैन्याभ्यास में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया गया । अखबार ने बताया कि जैसे ही पीएलए और उसके कृत्रिम प्रतिद्वंदी (ब्लू आर्मी )के बीच लड़ाई अपने चरम पर पहुंची अचानक पीएलए के पायलटों को अंग्रेजी में कमान निर्देश सुनने को मिले जिनमें कहा जा रहा था ‘टारगेट आॅन एक रीडायल 180 :60 ’फिर ’राजर’ कहा गया। रिपोर्ट के अनुसार ,पायलटों ने सोचा ‘अरे ये क्या है । ये विदेशी भाषा में क्यूं कहा जा रहा है ।’इसके बाद रैड आर्मी के वायु कमान केंद्र विमान को गिरा दिया गया तो उसके भूभाग पर स्थित वायुसैनिक कमांडरों ने अपने सभी लड़ाकू जेट विमान वापस बुला लिए और संकट से निपटने के लिए एक नई रणनीति तैयार की ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:11 AM
भ्रष्टाचार निरोधी अधिकारी के शव को कब्र से निकाला गया

लाहौर। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और दूसरे नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के दौरान पिछले महीने रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए जांच अधिकारी के शव को फोरेंसिक जांच के लिए कब्र से निकाला गया और फिर दफना दिया गया । कौमी एहतिसाब ब्यूरो (राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो) के अधिकारी कामरान फैसल के शव का कल पंजाब जिले के खानेवाल जिले के एक कब्रगाह में फोरेंसिक विशेषज्ञों ने परीक्षण किया और फिर उसे दफना दिया गया । विशेषज्ञ अपने साथ कुछ नमूने भी लेते गए जिसका इस्तेमाल वे यह पता लगाने में करेंगे कि फैसल ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई । पंजाब फोरेंसिक विज्ञान एजेंसी की छह सदस्यीय टीम ने फैसल के पिता अब्दुल हमीद के भारी मन से अनुमति दिए जाने के बाद शव का परीक्षण किया । फोरेंसिक टीम के अध्यक्ष राणा नसीर अहमद ने कहा कि शुरुआती पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को लेकर विवाद होने के बाद ‘निष्पक्ष जांच’ के लिए शव को कब्र से बाहर निकाला गया । अहमद ने कहा कि फैसल के शव से लिए गए नमूने को परीक्षण के लिए विदेश भी भेजा जाएगा ताकि मौत की वजहों को लेकर कोई संदेह ना रहे । सुप्रीम कोर्ट ने कौमी एहतिसाब ब्यूरो को भ्रष्टाचार के आरोपी प्रधानमंत्री अशरफ और 16 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। इसके तीन दिन बाद 18 जनवरी को फैसल को इस्लामाबाद के अपने सरकारी होस्टल में अपने कमरे में लटका पाया गया था ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:12 AM
अगर तीन राजनीतिज्ञ गारंटर बनें तो टीटीपी करेगा बातचीत

इस्लामाबाद। प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान ने आज कहा कि उसे सेना पर भरोसा नहीं है लेकिन अगर पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ सहित तीन शीर्ष राजनीतिज्ञ बातचीत के लिए गारंटर बनें तो वह सरकार के साथ बातचीत करेगा। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने एक वीडियो संदेश में कहा है ‘हमें सेना पर कोई भरोसा नहीं है। सेना पर विश्वास बढ़ाने के लिए हम चाहते हैं कि तीन राजनीतिज्ञ, जमात ए इस्लामी के अध्यक्ष मुनव्वर हसन, जमायत उलेमा ए इस्लाम के नेता मौलाना फजलुर रहमान और पीएमएल-एन के अध्यक्ष नवाज शरीफ गारंटर बनें।’ टेलीविजन समाचार चैनलों से प्रसारित वीडियो में एहसान ने कहा है कि सेना पूर्व में हस्ताक्षरित करारों का उल्लंघन कर चुकी है। इसकी वजह से तालिबान को सेना पर कोई भरोसा नहीं है। एहसान ने सरकार से तालिबान की राजनीतिक समिति के तीन सदस्यों मुस्लिम खान, हाजी उमर और मौलाना महमूद को रिहा करने को भी कहा। तीनों को सुरक्षा बलों ने पकड़ा था। उसने कहा कि यह जरूरी है ताकि पांच सदस्यीय राजनीतिक समिति बातचीत में भाग ले सके। एहसान ने कहा कि उसके गुट ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव का ‘ठोस जवाब’ दिया है। उसने दावा किया कि सरकार जवाब देने में नाकाम रही जिससे यह संकेत मिलता है कि वह बातचीत के लिए गंभीर नहीं है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के अध्यक्ष हकीमुल्ला महसूद ने दिसंबर में पत्रकारों को भेजे गए एक वीडियो संदेश में कहा था कि उसका गुट सरकार से बातचीत तो करना चाहता है लेकिन वह हथियार नहीं सौंपेगा। सरकार ने कहा था कि बातचीत तब ही हो सकती है जब उग्रवादी हिंसा त्याग दें। तालिबान और सरकार के बीच वार्ता के लिए मध्यस्थ बनने की परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान की पेशकश के संदर्भ में एहसान ने कहा कि उनका गुट इस प्रस्ताव पर विचार करने का इच्छुक है। एहसान ने आगे कहा कि तालिबान ने मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट से टक्कर लेने का फैसला किया है। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन का एक सदस्य है। एहसान ने हाल ही में एक रैली से लौट रहे एमक्यूएम के कार्यकर्ताओं पर बम हमला करने और एमक्यूएम के एक सांसद मंजर इमाम की हत्या करने की जिम्मेदारी ली। उसने यह चेतावनी भी दी कि तालिबान एमक्यूएम पर हमले तेज करेगा। वीडियो पर एहसान ने सफेद रंग की सलवार कमीज और काली जैकेट पहन रखी थी। उसके पीछे रायफल लिए दो नकाबपोश खड़े हुए थे।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:13 AM
पीएमएल-एन ने की करगिल युद्ध की जांच स्वतंत्र पैनल से कराने की मांग

लाहौर। वर्ष 1999 में हुए करगिल युद्ध के बारे में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों के खुलासे के बाद पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन ने इस युद्ध की परिस्थितियों की जांच के लिए एक स्वतंत्र न्यायिक आयोग के गठन की मांग तेज कर दी है। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने हाल ही में खुलासा किया है कि करगिल युद्ध पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के दिमाग की उपज था। पंजाब के मुख्यमंत्री और पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता शाहबाज शरीफ ने कहा ‘करगिल पर विलंब किए बिना एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाना चाहिए ताकि सच लोगों के सामने आ सके।’ पीएमएल-एन के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ ने कहा कि करगिल युद्ध में अपनी भूमिका को लेकर मुशर्रफ लगातार झूठ बोलते रहे हैं। एक बार फिर करगिल युद्ध चर्चा में आ गया क्योंकि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) शाहिद अजीज ने दावा किया है कि मुशर्रफ तथा तीन अन्य जनरलों ने इस पूरे अभियान की साजिश रची और उसे अंजाम दिया जबकि अन्य सैन्य कमांडरों को अंधेरे में रखा गया। अजीज वर्ष 1999 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की विश्लेषण शाखा के प्रमुख थे। मुशर्रफ के एक अन्य पूर्व सहायक कर्नल (सेवानिवृत्त) अशफाक हुसैन ने कहा कि सैन्य शासक ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय भूभाग में पाकिस्तानी सैनिकों के साथ एक रात बिताई थी। ये पाकिस्तानी सैनिक करगिल क्षेत्र में युद्ध शुरू होने से कई सप्ताह पहले भारतीय भूभाग में घुसपैठ कर चुके थे। शाहबाज शरीफ ने कहा कि इन दिनों आत्मनिर्वासन में लंदन और दुबई में रह रहे मुशर्रफ को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बर्बाद करने के जिम्मेदार मुशर्रफ हैं और इतिहास कभी उन्हें माफ नहीं करेगा। शरीफ ने कहा कि मुशर्रफ पाकिस्तान को बर्बाद करने के संदर्भ में याद किए जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान को आत्मघाती हमलों और आतंकवाद की ओर धकेल दिया। उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध की वजह से पाकिस्तान विश्व समुदाय में अकेला पड़ गया लेकिन नवाज शरीफ ने सेना को इस अभियान से समुचित तरीके से बाहर निकाला था। शाहबाज शरीफ ने कहा कि मुशर्रफ के किए-धरे के बाद अलगाव से नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को बचाया था। उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध के बारे में सच केवल एक स्वतंत्र जांच से ही सामने आएगा।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:19 AM
एक नग्न व्यक्ति की पुलिस पिटाई वाले वीडियो को लेकर मिस्र में आक्रोश

काहिरा। काहिरा में एक नग्न व्यक्ति को पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटे जाने और उसकी पिटाई करते हुए दिखाए जाने वाले वीडियो को लेकर मिस्र भर में आक्रोश फैल गया है तथा गृह मंत्री मोहम्मद इब्राहिम के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है। लेकिन राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा इस घटना पर निराशा जताए जाने और इब्राहिम द्वारा इस्तीफे की पेशकश किए जाने के कई घंटे बाद इस पीड़ित व्यक्ति ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि दरअसल पुलिसकर्मी उसे प्रदर्शनकारियों से बचाने की कोशिश कर रहे थे । इस दावे का उसके परिजनों ने खंडन किया है । गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान इस घटना का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित किया गया जिसके चलते सोशल मीडिया वेबसाइटों पर इस घटना की तीखी निंदा की गई।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:19 AM
पाक संसद ने जासूसी पर विवादास्पद विधेयक पारित किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद के दोनों सदनों ने उस विवादास्पद विधेयक को पारित कर दिया है जिससे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को निगरानी करने और इलेक्ट्रॉनिक डाटा जुटाने की व्यापक शक्तियां मिल जाएंगी। संसद के इस कदम से इसे कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। ‘द फेयर ट्राइल बिल 2012’ की मानवाधिकार समूह यह कहकर निन्दा कर रहे हैं कि इससे निजता एवं नागरिक स्वतंत्रता को खतरा है। संसद के उच्च सदन सीनेट ने इसे शुक्रवार को पारित किया। निचले सदन नेशनल असेंबली ने इसे 20 दिसंबर को ही पारित कर दिया था। राष्ट्रपति द्वारा इसे मंजूर किए जाते ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की रणनीति के रूप में फोन टैप करने, ईमेल पर नजर रखने और एसएमएस से ब्यौरा जुटाने की शक्ति मिल जाएगी। पांच सुरक्षा सम्बंधी कानूनों के तहत दर्ज मामलों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जुटाया गया ब्यौरा अदालतों में स्वीकार्य होगा । कानून मंत्री फारूक नाईक ने सीनेट को बताया कि नया कानून लागू होने पर सबूत जुटाने के लिए सभी कानून प्रवर्तन एवं खुफिया सेवाएं समान कानूनी प्रणाली से संचालित होंगी । ऐसे सबूत अदालतों में स्वीकार्य होंगे चाहे ये प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही क्यों न जुटाए गए हों। निचले सदन ने इस विधेयक को तभी मंजूरी दी थी जब मुख्य विपक्षी दल पीएमएल (एन) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) द्वारा प्रस्तावित किए गए दो दर्जन से अधिक संशोधनों को इसमें शामिल कर लिया गया था। नेशनल असेंबली में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने आश्वासन दिया था कि कानून आम नागरिकों पर केंद्रित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक आतंकवादियों को यह संदेश भेजने में सफल होगा कि उनके खिलाफ समूचा देश एक है और उनकी चुनौतियों को स्वीकार करता है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:20 AM
कुत्ते को डंडा मारने पर संघर्ष, एक की मौत

मेरठ। जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में कुते को डंडा मारने पर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक पक्ष के लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मेरठ-गढ मार्ग को जाम कर दिया । पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि प्रताप नगर निवासी सुशील (40) और उसके पड़ोसी सुमित पक्ष के बीच शनिवार को हिंसक संघर्ष हो गया । संघर्ष में लाठी-डंडों और लोेहे के सरियों का इस्तेमाल किया गया। संघर्ष की वजह यह थी कि सुमित के पालतू कुत्ते ने सुशील के घर जाकर एक बर्तन में रखा दूध पी लिया । इस पर सुशील ने कुत्ते को डंडा मार कर भगा दिया । इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसने देखते ही देखते हिंसक संघर्ष का रूप धारण कर लिया । उन्होंने बताया कि इस घटना में सुशील के सिर में चोट लगने पर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक के भाई राजू की तहरीर पर पुलिस ने सुमित समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुमित और उसके बड़े भाई लालचंद को गिरफ्तार कर लिया है । घटना में सुमित के भी घायल होने के कारण उसे पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:24 AM
कश्मीरी लड़कियों के संगीत बैंड को सोशल साइटों पर जमकर समर्थन

श्रीनगर। संगीत क्षेत्र के चयन के लिए कश्मीरी लड़कियों के पहले रॉक बैंड को अपने फेसबुक पेज पर मिले अपमानजनक और नफरत भरे संदेश के बाद सोशल नेटवर्किंग साइटों पर लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है। बैंड की सदस्य दसवीं कक्षा की तीन छात्राओं के समर्थन में पिछले तीन दिनों में फेसबुक पर कम से कम तीन पेज बन गए हैं जिनमें ‘प्रगाश’ बैंड की इन सदस्यों से नफरत संदेश डालने वाले लोगों से नहीं डरने की अपील की गई है। फेसबुक पर दो दिन पहले बनाए गए ‘आई सपोर्ट प्रगाश, कश्मीर्स फर्स्ट आल गर्ल्स रॉक बैंड’ को अब तक 1,000 से अधिक ‘लाइक्स’ मिल चुके हैं। सोशल साइट यूजर कानू शर्मा ने पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं आपके साथ हूं। अपने जुनून को जारी रखें। ईश्वर कला का उपहार विशेष लोगों को ही देता है और आप उनमें से एक हैं। पिछले साल यहां आयोजित ‘बैटल आॅफ दि बैंड्स’ प्रतियोगिता में अपने कार्यक्रम के बाद से प्रसिद्ध हुए लड़कियों के इस बैंड ने पुरुषों के वर्चस्व वाले संगीत के क्षेत्र में एक परंपरा को तोड़ा है। किशोर उम्र की इन लड़कियों को मिल रही आॅनलाइन धमकियों से उनके परिवार वाले घबराए हुए हैं और उन्होंने अपने बेटियों को चमक-दमक से थोड़ी दूरी बनाने के लिए कहा है। हालांकि कश्मीर में दर्जनों संगीत बैंड हैं लेकिन ‘प्रगाश’ लड़कियों का पहला संगीत बैंड होने की वजह से विशेष है। इस बंैड ने अपने पहले ही कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार जीता था। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी लड़कियों के समर्थन में आगे आए हैंं। उन्होंने कल कहा कि पुलिस धमकियों की जांच करेगी। अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह प्रतिभाशाली लड़कियां मुठ्ठीभर बेवकूफों की वजह से अपनी आवाज को खामोश नहीं होने देंगी।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:25 AM
सोलोमोन द्वीप समूह में भूकंप के कई झटके

सिडनी। भूकंप विज्ञानियों ने कहा है कि सोलोमोन द्वीप समूह में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं लेकिन किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी नहीं जारी की गई है। अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का सबसे तेज झटका कल स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 58 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई। उसने बताया कि इसके बाद दो अन्य झटके आए जिसकी तीव्रता 5.1 थी । ये भूकंप के झटके सोलोमोन द्वीप समूह की राजधानी होनिआरा से करीब 600 किलोमीटर दूर करीब 30 मिनट में एक के बाद एक आए । ये झटके 10 किलोमीटर से लेकर 36 किलोमीटर की गहराई में आए। पिछले चार दिनों में यह पांचवी बार है कि इस इलाके में 6.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:26 AM
आग से रोकथाम के नवीनतम उपकरणों से लैस होगी ट्रेनें

नई दिल्ली। रेलगाड़ियों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के प्रयास के तहत रेलवे जल्द ही पेंट्री और पॉवर बोगियों को आधुनिक अग्नि रोकथाम प्रणाली से लैस करेगा जिसमें फव्वारा भी शामिल है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि रेलवे बोगियों में ऐसी सामग्रियों का इस्तेमाल करता है जो नहीं जलती हैं फिर भी ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं का होना जारी है। इसलिए हमने आग से बचाव उसके प्रसार को रोकने की अपनी तैयारी को और उन्नत करने का फैसला किया है । योजना के मुताबिक रेल बजट 2013-14 में कई एक्सप्रेस और मेल गाड़ियों में पेंट्री और बिजली वाले कोचों में फव्वारे लगाने की योजना है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर एलएचबी एसी बोगियों में आग और धुंआ पहचान प्रणाली का परीक्षण पूरा हो गया है, रेलवे ने अपनी आगे की परीक्षण योजना के तहत अन्य बोगियों के लिए भी इस तरह के प्रणाली को मुहैया कराने की योजना है। अधिकारी ने कहा कि हम कुछ बोगियों में आग से रोकथाम के आधुनिकतम तकनीक मुहैया कराने की योजना बना रहे हैं जिसमें पेंट्री और पॉवर बोगियों भी शामिल हैं जिसमें आग लगने की ज्यादा संभावना होती है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:27 AM
दलाई लामा की कुंभ यात्रा सुरक्षा कारणों से रद्द

इलाहाबाद। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा की महाकुंभ यात्रा को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) काशी प्रांत के प्रमुख मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि दलाई लामा की आज से शुरू होने वाली तीन दिन की यात्रा को रद्द कर दिया गया क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार से सुरक्षा सम्बंधी अनिवार्य मंजूरी नहीं मिली। उधर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मनोज ने कहा कि दलाई लामा हमारे शिविर के भीतर एक लामा नगर का उद्घाटन करने वाले थे, जहां बौद्ध साहित्य और तिब्बती कला को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि हमारे संरक्षक अशोक सिंघल की मौजूदगी में बौद्ध भिक्षु लामा नगर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने दलाई लामा की यात्रा रद्द होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि हालांकि आध्यात्मिक नेता की यात्रा रद्द होने से चहुं ओर निराशा का वातावरण है ,लेकिन उनके शांति और भाईचारे के संदेश का सब ओर प्रसार किया जाएगा। गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा कुंभ मेले के दौरान आयोजित बहुत से कार्यक्रमों में दलाई लामा को शिरकत करनी थी ,लेकिन कई धार्मिक नेताओं ने इस आधार पर दलाई लामा की प्रस्तावित यात्रा का विरोध किया है कि बौद्ध धर्म ‘वेदों की पवित्रता’ में विश्वास नहीं करता। उधर , विहिप का दावा है कि बौद्ध धर्म ‘जैन और सिख धर्म की तरह वैदिक दर्शन की ही एक शाखा है’ और दलाई लामा हिंदू संगठनों की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:30 AM
स्कूलों में कौशल विकास पर 44 व्यावसायिक पाठ्यक्रम पेश

नई दिल्ली। उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने और कौशल विकास के मद्देनजर सरकार की व्यावसायिक शिक्षा योजना को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूली स्तर पर 44 व्यावसायिक पाठ्यक्रम पेश किए हैं। सीबीएसई के कार्यक्रम अधिकारी विश्वजीत साहा ने स्कूलों एवं संस्थाओं के प्रमुखों को पत्र लिखकर ये पाठ्यक्रम शुरू करने को कहा है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में उच्च माध्यमिक स्तर पर 40 व्यावसायिक पाठ्यक्रम और माध्यमिक स्तर पर 4 पाठ्यक्रम पेश किए गए हैं। बोर्ड ने नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम पेश करने के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, आस्ट्रेलिया के साथ गठजोड़ किया है। इस योजना के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्र्य सीबीएसई और उद्योग जगत के सहयोगी करेंगे। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा पात्रता ढांचा (एनवीईक्यूएफ) के तहत स्कूलों, कालेजों एवं पॉलीटेक्निक संस्थाओं के साथ विश्वविद्यालय स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा लागू करना तय किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत नौवीं कक्षा में शैक्षणिक सत्र 2013-14 से चार व्यावसायिक पाठ्यक्रम लागू किए जा रहे हैं । इनमें खुदरा क्षेत्र, सुरक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और आटोमोबाइल प्रौद्योगिकी पर पाठ्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी चारों पाठ्यक्रम 200-200 घंटे के होंगे और अतिरिक्त अनिवार्य विषय के रूप में नौंवी एवं दसवीं कक्षा में पढ़ाए जाएंगे। हालांकि कुछ स्कूलों में पायलट परियोजना के आधार इसकी शुरुआत हो चुकी है। उच्च माध्यमिक स्तर पर 40 व्यावसायिक पाठ्यक्रम पेश किए जा रहे हैं, जिनमें बैंकिंग, कार्यालय सचिव, स्टेनोग्राफर, लेखा, विपणन, खुदरा, वित्तीय बाजार प्रबंधन, कारोबार प्रशासन, इलेक्ट्रानिक प्रौद्योगिकी शामिल हैं। स्कूलों में उच्च माध्यमिक स्तर पर शुरू होने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रम में आटोमोबाइल प्रौद्योगिकी, सिविल इंजीनियरिंग, एयरकंडिशन एवं रेफ्रिजरेशन, इलेक्ट्रोनिक प्रौद्योगिकी, भूगर्भ प्रौद्योगिकी, आईटी एप्लीकेशन, मेडिकल लेबोरेटरी तकनीकी, नर्सिन्ग, एक्स रे तकनीक, स्वास्थ्य विज्ञान और सौंदर्य अध्ययन शामिल है। इन पाठ्यक्रमों में चिकित्सा आकलन, फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, संगीत तकनीक उत्पाद, सौंदर्य सेवा, परिवहन प्रणाली, जीवन बीमा, पुस्तकालय विज्ञान, पोल्ट्री फार्मिन्ग, सब्जी उत्पादन, डेयरी विज्ञान, खाद्य उत्पादन, मास मीडिया एवं मीडिया प्रोडक्शन, बेकरी, यात्रा एवं पर्यटन आदि शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि बोर्ड वर्तमान पाठ्यक्रम को उन्नत बनाने और अर्थव्यवस्था की जरूरतों के अनुरूप नए पाठ्यक्रम पेश करने की पहल को आगे बढ़ा रहा है। इस उद्देश्य के लिए बोर्ड ने रोल्टा इंडिया, निफ्ट, डब्ल्यूडब्ल्यूआई, भारतीय उद्योग परिसंघ, इंटेल, मेड वर्सिटी आॅनलाइन एजुकेशन, एनएचएमआईटी आदि के साथ गठजोड़ किया है। उन्होंने कहा कि भारत में कुल कार्यबल का केवल 5 प्रतिशत कुशल कामगार हैं। ऐसा अनुमान है कि अगले कुछ साल में श्रम शक्ति दो प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में कौशल विकास एक बड़ी चुनौती है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:31 AM
टेलीविजन दर्शकों की संख्या में अनुचित व्यवहार का पता लगायेगा सीसीआई

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने टेलीविजन दर्शकों की संख्या के आंकड़े जुटाने में अनुचित व्यवहार की जांच का फैसला किया है। प्रसार भारती ने इस बारे में टेलीविजन दर्शक प्रबंधन (टैम) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रसार भारती ने पिछले साल दर्ज शिकायत में टैम के खिलाफ बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का लाभ उठाने और विभिन्न प्रसारकों के लिए टीवी दर्शकों की संख्या की गिनती में अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था। सीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हम टैम के खिलाफ शिकायत की जांच करेंगे। टैम मीडिया रिसर्च नील्सन (इंडिया) तथा कंतार मार्केट रिसर्च का संयुक्त उद्यम है। अधिकारी ने बताया कि टैम के खिलाफ शिकायत की जांच संभवत: प्रतिस्पर्धा कानून की धारा 4 के तहत की जाएगी।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:32 AM
एसएसबी का अपने कर्मी के खिलाफ आरोपों की जांच का आदेश

नई दिल्ली। सशस्त्र सीमा बल ने गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन में एनसीसी बालिका कैडटों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के कारण गिरफ्तार किए गए अपने 10 कर्मियों के खिलाफ छेड़खानी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक फरवरी की घटना पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एसएसबी के प्रमुख अरूण चौधरी ने जांच गठित की है जो एक पखवाड़े के भीतर बल के मुख्यालय को रिपोर्ट पेश करेगी। गौरतलब है कि नई दिल्ली से गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने के बाद लड़कियां गुवाहाटी लौट रही थीं जब गुरुवार की रात को एसएसबी कर्मियों ने कथित तौर पर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में लड़कियों से छेड़छाड़ की थी। मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर इनकी (बालिका कैडेटों) शिकायत के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने एक फरवरी की रात को एक दर्जन एसएसबी कर्मियोें को हिरासत में ले लिया था। इनमें से लड़कियों ने 10 की पहचान की। इन कर्मियों के खिलाफ मुगल सराय रेलवे पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया और इन्हें जेल भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में शामिल 10 एसएसबी कर्मी नए नए रंगरूट हंै। अगर इन्हें दोषी पाया गया तब इन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा और नौकरी से हटाया भी जा सकता है। बहरहाल, एसएसबी के महानिदेशक चौधरी ने कहा कि सभी कर्मियों से आम लोगों के साथ काम करते हुए अथवा सार्वजनिक परिवहन सेवा में सफर करते हुए कडा अनुशासन बनाए रखने को कहा गया है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:32 AM
सूर्यनेल्लि मामले में नाम घसीटे जाने को कुरियन ने बताया साजिश

तिरूवनंतपुरम। राज्यसभा के उप सभापति पी. जे. कुरियन को आशंका है कि सूर्यनेल्लि मामले में उनका नाम घसीटे जाने के पीछे उनके राजनीतिक विरोधियों का हाथ है, जो उनकी छवि धूमिल करना चाहते हैं। इस मामले में कुरियन का नाम तब एक बार फिर आया, जब पीड़ित ने 29 जनवरी को नई दिल्ली में अपने अधिवक्ता को पत्र लिखा और कुरियन के खिलाफ नए सिरे से जांच की मांग करते हुए एक पुनरीक्षण याचिका दाखिल करने की संभावना तलाशने को कहा। खुद को पूरी तरह बेकसूर बताते हुए कुरियन ने मलयालम टीवी चैनलों से कल शाम कहा कि अदालतों ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया आौर जांच में पाया गया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद थे, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम फिर से घसीटने की कोशिश की गई, जिसके पीछे कोई साजिश है। कुरियन ने कहा कि इस मामले की जांच यूडीएफ और एलडीएफ सरकारों के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों के चार दलों ने की और फिर उच्चतम न्यायालय ने उन्हें बेकसूर बताया था। ‘अगर इन जांचों में कोई खामी है, तो आपको जांच अधिकारियों से बात करनी चाहिए।’ पूर्व मंत्री और लंबे समय से संसद सदस्य रहे कुरियन ने कहा कि मुख्यमंत्री उमेन चांडी, केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य कांग्रेस नेता पूरी तरह उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, क्योंकि उन लोगों को लगता है कि उनकी (कुरियन की) उपस्थिति उन लोगों के भविष्य के लिए खतरा है। कुरियन ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि मुझे उन लोगों के बारे में कुछ अनुमान है जो मेरे खिलाफ काम कर रहे हैं। मैं उनके नामों का खुलासा नहीं करूंगा। आगे कभी शायद मैं उनके नाम बताऊं। मैं कभी भी लड़की से नहीं मिला। अगर मैं कभी उससे मिला होता, तो गलतफहमी दूर हो गई होती। मैं उसके लिए सिर्फ प्रार्थना करता हूं। इस बीच, पीड़ित ने कल चांडी को फैक्स से एक पत्र भेज कर कुरियन के खिलाफ नए सिरे से जांच करने का आग्रह किया है। संवाददाता सम्मेलन में चांडी ने कुरियन का पक्ष लेते हुए कहा कि अदालतों से बरी किए जाने के बाद कुरियन के खिलाफ इस तरह के कदम ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ हैं। राज्यसभा के उपसभापति से इस्तीफे की मांग करने वाले, विपक्ष के नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने भी मुख्यमंत्री से मामले की जांच फिर से कराने का आदेश देने का आग्रह किया है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:44 AM
पैदल सेना के आधुनिकीकरण की परियोजना को तेज किया जाए : पूर्व सैन्य अधिकारी

नई दिल्ली। भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी ने पैदल सैनिकों को ‘एक आत्मनिर्भर लड़ाकू मशीन’ बनाकर उनकी मारक क्षमता और गतिशीलता बढ़ाने की परियोजना को गति दिए जाने पर जोर दिया और कहा कि पैदल सेना के आधुनिकीकरण के लिए जो किया जाना था तथा वह अब तक नहीं किया गया है। भारतीय सेना के विशेष बलों के एक पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश कटोच ने कहा कि एफ-इंसास (फ्यूचर इंफैंट्री सोल्जर एज ए सिस्टम) परियोजना को न केवल गति दिए जाने की जरूरत है, बल्कि इस बात की पूर्ण समीक्षा की जरूरत है कि क्या इससे आगे बढ़कर पूरे सुरक्षा क्षेत्र के सैनिकों के आधुनिकीकरण की जरूरत है। इसमें अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं। उन्होंने इस बात का सुझाव दिया कि उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में शामिल सभी सैनिकों, अर्द्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियो की राष्ट्रीय स्तर पर एक जैसी कार्यप्रणाली बनाए जाने की जरूरत है। रक्षा मामलों की पत्रिका ‘इंडियन डिफेंस रिव्यू’ में लिखे अपने लेख में कटोच ने कहा कि पैदल सैनिकों का बोझ घटाने और पैदल सैनिकों की कार्यकुशलता को सुधारने के लिए सतत प्रयास की जरूरत है, ताकि उनकी मारक क्षमता और गतिशीलता को बढ़ाकर उन्हें ‘एक आत्मनिर्भर लड़ाकू मशीन’ में तब्दील किया जा सके। उन्होंने कहा कि एफ-इंसास कार्यक्रम के तहत हथियार, शरीर को बचाने वाले कवच, सभी मौसम में इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े, रात में देखने वाले उपकरण, रेडियो, और आईटी कनेक्टविटी (जैसे पामटॉप जीपीएस उपरकण) मुहैया कराए जाने हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:45 AM
कोकराझाड़ में रेल पटरी पर विस्फोट

कोकराझाड़। असम के कोकराझाड़ जिले में हावड़ा-गुवाहाटी डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस आज एक बड़े हादसे से बच गई, जब गोआबारी में रेलगाड़ी के गुजरने के कुछ मिनट बाद ही पटरियों पर जबर्दस्त विस्फोट हुआ। गोसाइगांव और फकीरग्राम के बीच के इलाके से रेलगाड़ी के गुजरने के दो मिनट बाद देर रात एक बज कर 10 मिनट पर हुए इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदेह है कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी धड़े ने यह विस्फोट किया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से तीन फुट पटरी उखड़ गई और उस जगह पर दो फुट गहरा गड्ढा हो गया। इस घटना से रेल यातायात लगभग पांच घंटे तक प्रभावित हुआ, लेकिन मरम्मत के बाद सुबह से रेल सेवा फिर बहाल हो गई। रेल सूत्रों ने बताया कि यहां दोहरी लाइन होने की वजह यहां से गुजरने वाली रेल गाड़ियों को दूसरी वाली लाइन से गुजारा गया। सुरक्षा बलों ने दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:45 AM
नंदी, हसन विवाद दर्शाता है कि असहिष्णु होता जा रहा है समाज :थरूर

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ या समाजशास्त्री आशीष नंदी की कथित दलित विरोधी टिप्पणी को लेकर हुआ हालिया विवाद समाज का बिंब है, जिससे लगता है कि प्रतिस्पर्धी असहिष्णुता की संस्कृति बनता जा रहा है। उन्होंने लेखक सलमान रश्दी को पिछले हफ्ते कोलकाता में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने पर भी खेद प्रकट किया। किसी व्यक्ति की भावना आहत न हो और हिंसा न भड़के इसके लिए व्यक्ति की अभिव्यक्ति में सतर्क संतुलन स्थापित करने पर जोर देते हुए थरूर ने कहा कि देश अब तक उस स्थिति तक नहीं पहुंचा है, जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में ठेस पहुंचने के अधिकार को शामिल किया जाना चाहिए। सीएनएन-आईबीएन चैनल पर करन थापर के ‘डेविल्स एडवोकेट’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरी राय में यह कहने के अधिकार को शामिल किया जाए, जो किसी को ठेस पहुंचा सकता है और उससे विरोधी दलील, चर्चा तथा वाद-विवाद पैदा होता है, लेकिन इस बिंदु तक नहीं जहां कोई सरकार या न्यायाधीश इस बात को निर्धारित करे कि यह जन व्यवस्था के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि एक समाज के तौर पर हमारे लिए सही संतुलन ढूंढना चुनौती है, जिसका पलड़ा स्वतंत्रता की ओर अधिक भारी हो, न कि दमन की ओर। नंदी की कथित दलित विरोधी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा कि समाजशास्त्री ने जो कहा उससे असहमत होने के वैध आधार थे, लेकिन राजनीतिक वर्ग के एक तबके की ओर से उनकी गिरफ्तारी की मांग करना बिल्कुल अनावश्यक था। हालांकि, उन्होंने महसूस किया कि नंदी किसी को ठेस पहुंचाने से बचने के लिए अपनी बात बेहतर तरीके से रख सकते थे। उन्होंने यह भी कहा कि सेंसर बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि एक बार फिल्म को सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद उसे दिखाया जाना चाहिए और अगर फिल्म में कही गई बात को आप नहीं समझते हैं, तो आप फिल्मकार से संवाद करें, जरूरत पड़ने पर दलील दें, प्रदर्शन करें, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन न रोकें। इन तमाम मुद्दों की समीक्षा करते हुए थरूर ने कहा कि पिछले हफ्ते जो अशांति देखने को मिली, वो इसलिए थी ‘क्योंकि हम प्रतिस्पर्धी असहिष्णुता की संस्कृति बनते जा रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:47 AM
बराक नदी में जलीय जीवों के विनाश पर पर्यावरणविद चिंतित

करीमगंज (असम)। दक्षिणी असम में बराक नदी के ऊपरी बहाव क्षेत्र में जलीय जीवों और उनके आवास के विनाश को लेकर पर्यावरणविदों ने चिंता जाहिर की है। प्रकृति संरक्षण के लिए काम करने वाले प्रमुख गैरसरकारी संगठन सोसाइटी फॉर एक्टिविस्ट्स फॉर फोरेस्ट एंड एनवायरनमेंट (एसएएफई) ने कहा कि ‘खतरनाक ढंग से नदी में रहने वाले जलीय जीवों का विनाश हो रहा है’। संगठन के महासचिव जिष्णु दत्ता ने कहा कि बराक नदी के दोनों किनारों पर रहने वाले आदिवासी भी मिजोरम से तस्करी कर लाई गई जिलेटिन की छड़ों में विस्फोट कर मछली पकड़ते हैं, जो बहुत नुकसानदेह है। उन्होंने कहा कि हर साल सितंबर महीने में हैलाकांडी के सोन बील इलाके के मछुआरों का एक समूह मछली पकड़ने की जगह के पास शिविर लगाकर अप्रैल माह तक रहता है। ये लोग बड़े जालों की मदद से मछलियां पकड़ते हैं। इन सबका जलीय जीवों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। दत्ता ने अधिकारियों को दिए गए एक ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि मछली पकड़ने की प्रक्रिया में मछलियां, कछुए, डॉल्फिन और दूसरे जलीय जीवों की मौत हो रही है। कछार जिले के मत्स्य अधिकारी, उपायुक्त, वन संरक्षक एवं दूसरे अधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन में एसएएफए ने कहा कि जेलेटिन की छड़ों में विस्फोट से मछलियों की आबादी में तेजी से कमी आई है। ज्ञापन में कहा गया कि जल पुलिस के ना होने और जिला मत्स्य विभाग की ओेर से निगरानी या निवारक गतिविधियों न होने की वजह से शिकरी और तस्कर आराम से इन गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएएफर्ई ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:49 AM
मानव संसाधन विकास सम्मेलन अप्रेल में

नई दिल्ली। देश में विभिन्न क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास व्यवहार को प्रोत्साहन के लिए आईएफटीडीओ केंद्र सरकार के साथ सहयोग से चार दिन के सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। चार दिन के इस सम्मेलन में एक दूसरे की संस्कृति तथा बहु अनुशासन अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण एवं विकास संगठन महासंघ (आईएफटीडीओ) मानव संसाधन पेशेवरों का वैश्विक मंच है। इसमें 30 देशों के 5,00,000 से ज्यादा पेशेवर शामिल हैं। आईएफटीडीओ के अध्यक्ष एवं भेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी पी राव ने कहा कि महासंघ 35 देशों का बहु संस्कृति एवं बहु राष्ट्रीय सहयोग है। यह पेशेवर तरीके से एचआरडी गतिविधियों को प्रोत्साहन देता है। इसका उद्देश्य विभिन्न कंपनियों और देशों में एचआरडी गतिविधियों को प्रोत्साहन देना है। राव ने कहा कि विभिन्न देशों और कंपनियों में एचआरडी गतिविधियां होती हैं। हमें एचआरडी गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं को समझने की जरूरत है। हमें एचआरडी क्षेत्र में पेशेवर दक्षता का विकास करना होगा।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:51 AM
चिंतन के बाद संगठन मजबूती के लिए मंथन कर रही है कांग्रेस
राहुल गांधी की अगुवाई में चल रहे अनौपचारिक मंथन का आज आखिरी दौर

नई दिल्ली। दो सप्ताह पहले जयपुर में आयोजित कांग्रेस चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों के अनुसार संगठन की मजबूती के लिए अब राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के मंथन शिविर चल रहे हैं। यह मंथन कांग्रेस उपाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल गांधी की अगुवाई में हो रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार गुलाबी नगरी का संदेश लेकर राष्ट्रीय राजधानी आई कांग्रेस अपने नए नेता राहुल गांधी की अगुवाई मे मैराथन मंथन कर रही है और इसका तीसरा दौर सोमवार को होगा। राहुल गांधी ने अनौपचारिक मंथन शिविर में सभी नेताओ को खुलकर अपनी बात रखने का मौका दिया है और उन्हें पार्टी का संचालन सामूहिक विचार विमर्श की प्रक्रिया से चलाने का भरोसा दिलाया है। मंथन के पहले दो सत्रों में अभी तक 31 पार्टी पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी है और बाकी 22 पदाधिकारी सोमवार के सत्र में अपनी बात रखेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने विचार-विमर्श के दौर को संगठन की मजबूती पर केद्रित रखने को कहा है और सत्र के मुख्य बिंदुओं को दर्ज भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इस विचार विमर्श के सहमत मुद्दों के आधार पर संगठन मे फेरबदल किए जाएंगे। अभी तक पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रमुखों और कुछ सहयोगी संगठनों के प्रभारियों ने अपनी बात रखी है। सोमवार के सत्र में पार्टी के विभिन्न 6 प्रकोष्ठों, युवक कांग्रेस, भारतीय राष्टñीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और महिला कांग्रेस की प्रमुख अपनी बात रखेंगी। पार्टी के दो दिन के सत्रों का निचोड़ बताते हुए एक पदाधिकारी ने बताया कि मंथन के इस दौर से परस्पर संवाद बढ़ा है और नेतृत्व के साथ दूरी कम हुई है। मैराथन विचार विमर्श में राहुल गांधी की सोच और संगठन चलाने की उनकी दृष्टि खुलकर सामने आई और उनके नेतृत्व में पार्टी संचालन की दिशा के बारे में अभी तक व्याप्त संशय दूर हुए हैं। पदाधिकारी ने कहा कि उपाध्यक्ष की अगुवाई में हो रहे इस संवाद से यह भी अघोषित रूप से तय हो गया है कि अब पार्टी में राहुल गांधी की भूमिका कांग्रेस के प्रधानमंत्री की होगी और अध्यक्ष सोनिया गांधी संरक्षक भूमिका में रहेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी अब कांग्रेस के मंत्रिमंडल की भूमिका में रहेंगे और सामूहिक निर्णयों पर मुहर पार्टी अध्यक्ष की लगेगी। सूत्रों के अनुसार मंथन के दौरान राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि पदाधिकारियों को पार्टी के लिए काम करना होगा और जो नेता निष्क्रिय रहेंगे वे हाशिये पर चले जाएंगे। उन्होंने पार्टी नेताओं को यह भी जता दिया है कि यह विचार विमर्श उनकी सोच के आईने के तौर पर देखा जाएगा और संगठन की जिम्मेदारियां उनकी क्षमता के आधार पर तय की जाएंगी।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:52 AM
सोनिया और राहुल से मिलकर अत्यन्त भावुक है पीड़िता का परिवार

बलिया। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता का परिवार अत्यन्त भावुक है। सोनिया गांधी ने बहादुर बिटिया को अथक प्रयास के बावजूद न बचा पाने पर पीड़ित परिवार से दुख जताया तथा आश्वस्त किया कि उनके रहते परिवार किसी बात की चिंता न करे। उन्होंने पीड़ित परिवार को द्वारका में एमआईजी फ्लैट और जल्द न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया है। लड़की के भाई ने दिल्ली से फोन पर आज बताया कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी चौथी बार अस्पताल में और एक बार सिंगापुर से शव आने पर हवाई अड्डे पर आई थीं। उन्होंने बताया कि इस बार सोनिया के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी थे, जो पहली बार पीड़ित परिवार से मिले। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी व सांसद महाबल मिश्रा भी उनके साथ थे। भाई ने बताया कि सोनिया गांधी करीब एक घंटे तक परिवार के साथ रहीं। इस दौरान उन्होंने अधिकांश समय उनकी मां से बातचीत की। इस दौरान पिता के साथ ही दोनों भाई भी मौजूद थे। उन्होंने 1983 में बलिया से दिल्ली आने की उनकी कहानी सुनी और उनकी बहन के बचपन के बारे में जाना तथा उसकी फिजियोथेरेपी की पुस्तकों को भी देखा। उन्होंने बताया कि सोनिया ने उनकी मां को संभाला तथा ढांढस बंधाया। भाई के अनुसार सोनिया ने कहा, ‘चिंता मत करो हम हैं। यह परिवार हमारा है। सोनिया ने परिजनों को बताया कि अदालत में आरोप तय हो गए हैं। बहुत जल्द ही न्याय होगा।’ पीड़िता के भाई ने बताया कि परिवार के लोगों ने सोनिया से सामूहिक बलात्कार के छठे आरोपी (नाबालिग) को सजा दिलाने के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने परिवार की बातों को ध्यान से सुना तथा भरोसा दिलाया कि वह अपने स्तर पर देखेंगी कि कानून की परिधि में रहकर क्या कुछ किया जा सकता है। सोनिया ने परिवार के लोगों से कहा कि वह इस मामले में गम्भीर हैं तथा इस पर नजर रखे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:53 AM
छात्रवृत्ति, फैलोशिप के लिए अब आधार कार्ड जरूरी

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय एवं कालेज के छात्र अगर यूजीसी या राज्य सरकारों से अपनी छात्रवृत्ति और फैलोशिप प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए अब आधार कार्ड जरूरी होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने आधार कार्ड को छात्रों के बैंक खाते से जोड़ने का निर्णय किया है, ताकि उन्हें छात्रवृत्ति और फैलोशिप सुगमतापूर्वक प्रदान की जा सके। विश्वविद्यालयों एवं कालेजों को इस पर अमल करने को कहा गया है। इस उद्देश्य के लिए यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर एक क्षेत्रीय अधिकारी नियुक्त करने को कहा है, जो छात्रों को आधार कार्ड के संदर्भ में मदद करेंगे और संस्थाओं पर नजर रखेंगे। अधिकारी ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को विशिष्ट पहचान संख्या ‘आधार’ प्रदान करने का निर्णय किया है, जो कल्याण योजनाओं पर प्रभावी अमल में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इसी पहल के तहत सीधे नकद अंतरण को छात्रों के बैंक खाते से जोड़ने का निर्णय किया गया है। अधिकारी ने बताया कि ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रत्येक कालेजों के लिए करना अनिवार्य होगा, जो आधार कार्ड और छात्रवृत्ति आदि से जुड़े विषयों पर राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित करेंगे। यूजीसी ने इस बारे में विश्वविद्यालयों को नोट भेजा है और तेजी से इस कार्य को आगे बढ़ाने को कहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने छात्रों से भी आधार कार्ड प्राप्त करने की दिशा में पहल करने को कहा है। हालांकि छात्रों को आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। विश्वविद्यालयों एवं कालेजों से आधार पंजीकरण कार्य के लिए राज्य एवं केंद्र के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का भी सुझाव दिया गया है। वर्तमान चलन के तहत विश्वविद्यालय से स्वीकृति एवं मान्यता मिलने के बाद ही छात्र फैलोशिप के लिए यूजीसी को आवेदन भेजते हैं। इसके बाद रकम विश्वविद्यालय के खाते में हस्तांतरित होती है और छात्रों को चेक के जरिए धन प्राप्त होता है। यह चलन जेआरएफ, राजीव गांधी फैलोशिप, सीएसआईआर फैलोशिप, मौलाना आजाद फैलोशिप जैसी विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में हैं। आयोग ने विश्वविद्यालयों एवं कालेजों से गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम का विकास करने, दाखिले की प्रक्रिया को पारदर्शी और बेहतर बनाने तथा परीक्षा सुधार पर तेजी से अमल करने का सुझाव दिया है। 12वीं योजना में यूजीसी की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधार योजना को संस्थान को मान्यता प्रदान करने की शर्त और वित्तीय सहायता के साथ जोड़ दिया गया है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:54 AM
इलाहाबाद का संगमस्थल सामाजिक परिवर्तन का गवाह बनेगा

नई दिल्ली। गंगा, जमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल इलाहाबाद में जारी कुंभ मेला साधुओं की धूनी और तरह-तरह के व्रत-अनुष्ठानों के बीच आगामी गुरुवार को एक ऐसे सामाजिक परिवर्तन का गवाह बनेगा जब मैला ढोने की प्रथा से मुक्त कराई गई कम से कम 50 पुनर्वासित महिलाएं समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का शंखनाद करेंगी। लंबे समय तक समाज के हाशिए पर रही राजस्थान के अलवर और टोंक की ये पुनर्वासित महिलाएं संगम स्थल पर अनेक धर्माचार्यों और विद्वजनों की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान करके यह संकेत देंगी कि अब वे अछूत नहीं रहीं। अब वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुकी हैं। निश्चित तौर पर इन महिलाओं के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वे वेद-पुराणों में वर्णित इस पावन धरती पर कदम रखेंगी और संगम के पावन जल में डुबकी लगाएंगी। देश ही नहीं विदेश में भी स्वच्छता आंदोलन की अलख जगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बिन्देश्वर पाठक के अथक प्रयास से मैला ढोने की प्रथा से मुक्त कराई गई ये महिलाएं हिन्दू पुजारियों से हाथ मिलाएंगी और पूजा-अनुष्ठान करेंगी। इतना ही नहीं ये पूर्व स्केवेंजर महिलाएं संगम तट पर अनेक साधुओं और धर्माचार्यों के साथ पंक्तिबद्ध होकर खाना भी खाएंगी। यह उन लोगों के लिए अप्रत्याशित घटना होगी क्योंकि कल तक उनकी परछार्इं से भी ये धर्माचार्य दूर भागते रहे थे। इस काम से जुडे परिवारों को गांव के किसी एक किनारे पर बसाया जाता था।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:55 AM
त्रिपुरा जाएंगे सोनिया, मनमोहन और राहुल

अगरतला। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए इस हफ्ते त्रिपुरा का दौरा करेंगे। त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस के सदस्य पीजूष विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां नौ फरवरी को पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए ढलाई जिले के अंबासा जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अगले दिन अगरतला में चुनावी रैली को संबोधित करने आएंगी और उसी दिन वापस लौट जाएंगी। राहुल गांधी आठ फरवरी को पहुंचेंगे और उसी दिन तीन जिलों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। विश्वास ने कहा कि राहुल गांधी सिपाहीजाला जिले के उपसंभागीय नगर सोनामुरा, दक्षिण त्रिपुरा जिले के उपनगरीय शहर बेलोनिया और उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस बीच, स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड्स (एसपीजी) के दो दलों ने पहले ही अगरतला हवाई अड्डे और जिन स्थानों पर रैलियां प्रस्तावित हैं, वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:55 AM
हबीबुल्लाह ने की सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक की पैरवी

देहरादून । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह ने आज सांप्रदायिक एवं सुनियोजित हिंसा (रोकथाम) विधेयक को तुरंत पारित किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि इससे सरकार की व्यक्तिगत पक्षपात और तरफदारी के प्रति जबावदेही सुनिश्चित हो पाएगी। अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार पर गैर सरकारी संस्था ‘रूलक’ द्वारा आयोजित एक कार्यशाला के समापन के अवसर पर हबीबुल्लाह ने कहा कि सांप्र्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक को पारित करने की त्वरित आवश्यकता है, क्योंकि इससे सरकार की व्यक्तिगत पक्षपात और तरफदारी के प्रति जबावदेही सुनिश्चित हो पाएगी। इस सम्बंध में उन्होंने कहा कि रूलक जैसी संस्थाएं अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे कार्यों के प्रभावी मूल्यांकन में अहम भूमिका निभा सकती हैं। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान कुछ संस्तुतियों को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 01:56 AM
‘विश्वरूपम’ से प्रतिबंध हटा

चेन्नई। कमल हासन की तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम’ से आज प्रतिबंध हटाते हुए इसके प्रदर्शन का रास्ता साफ कर दिया गया। करीब एक हफ्ते से चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए अभिनेता-निर्देशक ने एक दिन पहले ही मुस्लिम समूहों के साथ समझौता किया। अधिक बजट की फिल्म के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। राज्य में जिला अधिकारियों ने आज प्रतिबंध वापस ले लिया। मुस्लिम संगठनों का कहना था कि कुछ दृश्यों से उनकी भावना आहत हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा को हटा लिया गया है। मुस्लिम संगठनों के बढते विरोध के चलते हिंसा की आशंका के मद्देनजर सरकार ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था और मुख्यमंत्री जयललिता ने सरकार की कार्रवाई का बचाव किया था । मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह राज्य भर के 524 थियेटरों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की स्थिति में नहीं हैं, जहां इसका 25 जनवरी से प्रदर्शन किया जाना था। सरकार की मध्यस्थता में हासन और मुस्लिम संगठनों के बीच शनिवार को बैठक हुई, जिसमें गतिरोध खत्म हुआ। बैठक में अभिनेता कुछ दृश्यों को काटने और कुछ डायलॉग की ध्वनि हटाने पर सहमत हुए। प्रतिबंध लगने के बाद कई नाटकीय मोड़ आए जब 58 वर्षीय अभिनेता ने तमिलनाडु या देश से बाहर किसी धर्मनिरपेक्ष स्थान पर चले जाने तक की चेतावनी दी। समझौते के बाद हासन ने 23 जनवरी को लगे दो हफ्ते के प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका को वापस लेने की पेशकश की। एकल न्यायाधीश की पीठ ने रिलीज को अनुमति दे दी थी जबकि खंडपीठ ने प्रतिबंध को बरकरार रखा था। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनी बहुभाषी फिल्म को पहले 11 जनवरी को रिलीज किया जाना था। फिल्म को पहली बार तब बाधा का सामना करना पड़ा, जब अभिनेता ने इसे डीटीएच पर जारी करने का निर्णय किया जिसका थियेटर मालिकों ने विरोध किया जिससे उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए इसका रिलीज रोक दिया था। फिल्म का तमिल संस्करण केरल और कर्नाटक में चल रहा है और उत्तर भारत के सिनेमाघरों में ‘विश्वरूपम’ का प्रदर्शन भी जारी है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 02:00 AM
राष्ट्रमंडल खेल मामला
कलमाड़ी तथा अन्य के खिलाफ आज तय होंगे आरोप

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा राष्ट्रमंडल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी तथा अन्य के खिलाफ कल आरोप तय किए जाने की संभावना है। इन लोगों पर धोखाधड़ी, साजिश तथा सरकारी खजाने को 90 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाने के बारे में आरोप तय किए जाएंगे। विशेष सीबीआई न्यायाधीश रवीन्द्र कौर ने दस जनवरी को आरोप तय करने के लिए चार फरवरी की तारीख तय की थी। इस मामले में आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट भी एक आरोपी हैं। अदालत ने 21 दिसंबर 2012 को भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कलमाड़ी तथा नौ अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए थे। धोखाधड़ी और साजिश के अलावा आरोपियों पर आईपीसी के तहत फर्जीवाड़े तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सरकारी कर्मचारियों के आपराधिक कदाचार के भी आरोप तय किए जाएंगे। सीबीआई ने आरोपियों पर वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टाइमिंग, स्कोरिंग तथा रिजल्ट (टीएसआर) लगाने के लिए स्विस टाइम कंपनी को अनाप शनाप दरों पर ठेका देने का आरोप लगाया है, जिससे सरकारी खजाने को 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कलमाड़ी और भनोट के अलावा मामले के अन्य आरोपियों में आयोजन समिति के पूर्व महानिदेशक वी. के. वर्मा, पूर्व महानिदेशक (खरीद) सुरजीत लाल, पूर्व संयुक्त महानिदेशक (खेल) ए. एस. वी. प्रसाद तथा पूर्व कोषाध्यक्ष एम. जयचंद्रन आदि हैं। ये लोग फिलहाल खेल इकाई से नहीं जुड़े हैं। अदालत ने यह भी कहा था कि आयोजन समिति के छह पूर्व अधिकारियों के खिलाफ सरकारी पदों का दुरुपयोग करने के ठोस आरोप लगाए गए हैं। ये पूर्व में लोक सेवक थे। इन छह लोगों के अलावा, दो विनिर्माण कंपनियों के दो प्रमोटर, फरीदाबाद स्थित जेम इंटरनेशनल के पी. डी. आर्या तथा ए. के. मदान और हैदराबाद स्थित एकेआर कंस्ट्रक्शन के ए. के. रेड्डी भी इस मामले में आरोपी हैं। इस मामले में स्विस टाइमिंग ओमेगा भी एक आरोपी है। अदालत ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश देते हुए कहा था कि उचित तरीके से समन दिए जाने के बावजूद स्विस टाइमिंग ओमेगा अदालत में पेश नहीं हो रही है, इसलिए उसके मामले की सुनवाई अलग की जाती है। आरोप है कि कंपनी को अनाप-शनाप कीमतों पर गैरकानूनी रूप से ठेका दिया गया। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कलमाड़ी तथा अन्य ने स्पेनिश कंपनी एमएसएल की कहीं अधिक कम कीमत की 62 करोड़ रुपए की निविदा को नामंजूर कर दिया था और स्विस टाइमिंग ओमैगा को ठेका दिया, जिससे खजाने को 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कलमाड़ी ने अदालत में कहा था कि उसने बतौर आयोजन समिति के अध्यक्ष के सौंपे गए काम को किया और पूरी प्रक्रिया में कुछ भी गलत नहीं किया।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 02:02 AM
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हमारा स्थायी मुद्दा : भाजपा

इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को भाजपा का ‘स्थायी मुद्दा’ बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने आज इस बात से इंकार किया कि उनका दल आगामी आम चुनावों में सियासी फायदे के लिये इस मसले को फिर गरमाने की कोशिश कर रहा है। मिश्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण भाजपा की प्रतिबद्धता है। यह हमारा चुनावी विषय नहीं, बल्कि स्थायी मुद्दा है। यह पूरे राष्ट्र का मुद्दा है। यह मुद्दा तब तक जीवंत बना रहेगा, जब तक अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर नहीं बन जाता।’ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जोर देकर कहा, ‘जब तक अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर नहीं बन जाता, तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे।’ मिश्र ने ‘हिंदू आतंकवाद’ को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान पर जोरदार विरोध जताया और उनके इस विवादास्पद कथन को ‘भारतीयता पर हमला’ और ‘देशद्रोह का कृत्य’ बताया। मिश्र ने कहा, ‘आतंकवाद का कोई मजहब, रंग और जाति-बिरादरी नहीं होती। लेकिन कांग्रेसनीत केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देशभक्त संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। इससे अलगाववादी शक्तियां मजबूत हो रही हंै और इसका फायदा पाकिस्तान उठा रहा है।’ भाजपा उपाध्यक्ष ने मांग की कि ‘हिंदू आतंकवाद’ को लेकर विवादास्पद देने के लिए शिंदे को केंद्रीय मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के इशारे पर साध्वी प्रज्ञा सिंह को मालेगांव बम धमाकों (2008) के मामले में साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है, ताकि हिंदू संगठनों को बदनाम किया जा सके।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 02:03 AM
विकलांग होना ही मेरे लिए प्लस प्वाइंट रहा : विनोद ठाकुर

नई दिल्ली। कुछ लोग अपनी हिम्मत और लगन से बड़ी से बड़ी बाधा को पार करके दुनिया में एक अलग पहचान बनाते हैं। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है, प्रतिभाशाली कलाकार विनोद ठाकुर ने, जिन्होंने विकलांगता को अपनी ताकत बनाकर नृत्य के क्षेत्र मे एक अलग मुकाम हासिल किया। एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाले 23 वर्षीय ठाकुर का जन्म बिना पैरों के हुआ था, लेकिन उस समय किसी को अंदाजा भी नहीं होगा कि दोनों पैर नहीं होने के बावजूद यह लड़का एक दिन हीप होप स्टाइल में डांस करके लोगो को दांतों तले अंगुलियां दबाने के लिए मजबूर कर देगा। मूलत: बिहार के रहने वाले ठाकुर ने अपने जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में बताया कि जन्म से ही दोनों पैर नहीं होने के बावजूद उन्हें कतई अफसोस नहीं है कि वह आम लोगों की तरह नहीं हैं। विकलांग होना ही उनके लिए प्लस प्वाइंट साबित हुआ है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपना हुनर दिखा चुके ठाकुर से जब यह पूछा गया कि उन्हे डांस करने की प्रेरणा कैसे मिली, तो उन्होंने कहा, जन्म से ही उनके दोनों पैर नहीं थे और लोग उन्हें तरस की निगाह से देखते थे, लेकिन वह लोगों की दया नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा, मेरे अंदर बचपन से ही कुछ अलग करने की इच्छा थी। विकलांग लोग आजकल प्राय: सभी क्षेत्रों में नाम कर लेते हैं। वे पढ़ाई भी कर लेते हैं और गा भी लेते हैं। चित्रकार भी बन जाते हैं, लेकिन उनके लिए डांस करना काफी मुश्किल होता है, इसलिए मैंने नामुमकिन लगने वाली कला डांस को ही चुना।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 02:04 AM
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाकरों के मामले में हस्तक्षेप की मांग की

नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और रेहड़ी शपटरी संगठनों ने केद्रीय आवास एवं शहरी उन्मूलन मंत्री अजय माकन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृवीराज चव्हण से मुंबई में रेहड़ी शपटरी वालों पर जुल्म को रोकने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। एनएसी की सदस्य मिराई चटर्जी, सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज के निदेशक हर्ष मंदर, टाटा इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंस के प्रोफेसर शरित भौमिक, सेल्फ इम्प्लायड वीमेंस एसोसिएशन की अध्यक्ष रेनाना झाबवाला, नेशनल एसोसिएशन आॅफ स्ट्रीट वेंडर्स आफ इंडिया (नासवी) की अध्यक्ष मनाली शाह और नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक अरबिंद सिंह ने माकन और चव्हाण को लिखे संयुक्त पत्र में वृहन्मुंबई नगर निगम और पुलिस की ओर से हाकरों के उत्पीड़न और उन्हें उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने तथा पिछले माह पुलिस कार्रवाई के दौरान मारे गए हाकर मदन जायसवाल के परिवार को मुआवजा देने और मुंबई के हाकरों को वेंडिंग सर्टिफिंकेट जारी किए जाने की सरकार से मांग की है। पत्र मे कहा गया है कि मुंबई में नगर निगम और पुलिस ने हाकरों समेत शहरी गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। पुलिस हाकरों को गिरफतार करने से पहले उनके साथ गाली गलौच करती है। पुलिस के इस अभियान से महिला हाकर सबसे ज्यादा परेशान हो रही है। गिरफ्तार हाकरों से साढ़े बारह सौ से ज्यादा दंड वसूला जा रहा है। इस अभियान से करीब दो लाख हाकरों की रोजी-रोटी छिन गई है। रेहडी शपटरी वालों को उजाड़े जाने से उन्हें सामान बेचने वाले शहरी गरीबों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 02:05 AM
स्टालिनग्राद में हुई इतिहास की वापसी

वोल्गोग्राद। रूस के स्टालिनग्राद शहर में कल सात दशक बाद जनरलिस्मो जोसेफ स्टालिन मार्शल गेओर्गी झुकोव नाजी जर्मनी के फील्ड मार्शल फे डरिख पाउलस तथा हिटलर की सेनाओं को धूल में मिलाकर रख देने वाले सोवियत सैनिकों ने इतिहास के पन्नों से निकलकर वापसी की। स्टालिनग्राद में सोवियत सेना को हिटलरी सेनाओं पर ऐतिहासिक विजय हासिल होने के सात दशक पूरे होने के अवसर पर कल यहां एक भव्य परेड तथा दूसरे समारोहों का आयोजन किया गया। द्वितीय विश्वयुद्ध की सोवियत लाल सेना वाली वर्दी में सैनिकों ने अपनी- अपनी रेजीमेंटों का लाल ध्वज लेकर कदमताल किया गया तथा उनके पीछे-पीछे ऐतिहासिक टी.34 टैक भी धड़धड़ाते हुए एक बार फिंर से स्टालिनग्राद ‘अब वोल्गोग्राद’ की सड़कों से गुजरे। रूस के राष्टñपति व्लादिमीर पुतिन भी इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए मास्को से एक विशेष विमान के जरिए यहां पहुंचे। उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने कहा कि मैंने यूरोप में कई ऐसे शहरों को देखा है जहां तक युद्ध पहुंचा ही नहीं। ऐसे देश जिन्होंने युद्ध की घोषणा होने से पहले ही शत्रु के आगे समर्पण कर दिया। लेकिन हम ऐसे नहीं थे। हमारे पुरखों ने, हमारे महान नेताआें ने यहां इस शहर में एक-एक सड़क, एक-एक इमारत को आजाद कराने के लिए शत्रु से लोहा लिया। इस दौरान देश के विभिन्न शहरों में विशेष बसें भी दौड़ती देखी गईं जिनपर देश के पूर्व नेता जोसेफ स्टालिन की विशालकाय तस्वीर बनी हुई थी। रूस की कम्युनिस्ट पार्टी(केपीआरएफ ) तथा कई दूसरे लोगों ने चंदा जमा करके इन बसों का संचालन सुनिश्चित किया था। हालांकि कम्युनिस्ट विरोधी रुख रखने वाले दलों ने देश की सड़कों पर स्टालिन की वापसी का विरोध किया।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 02:08 AM
बम विस्फोट से एक ही परिवार के पांच मरे

कंधार (अफगानिस्तान)। अफगान सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि देश के दक्षिणी भाग में सड़क के किनारे एक बम विस्फोट होने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हेलमंद प्रांत के मियानिशिन जिले के प्रशासक शाह महमूद शफा ने कहा कि कल रात यह परिवार एक कार से कहीं जा रहा था कि सड़क के किनारे विस्फोट हो गया। अधिकारी ने यह नहीं बताया कि क्या यह विस्फोट परिवार को निशाना बना कर किया गया था या विस्फोट कैसे हुआ था। शफा ने कहा कि मृतकों में दो बच्चे थे। अफगानिस्तान में सड़क के किनारे बम और बारूदी सुरंगों के विस्फोटों को नागरिकों के लिए सर्वाधिक खतरनाक हथियार माना जाता है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 02:13 AM
चीन के ‘क्रेजी इंग्लिश’ शिक्षक की पत्नी को तलाक की मंजूरी मिली

बीजिंग। चीन की एक अदालत अंग्रेजी की शिक्षा के प्रसार से लोकप्रियता हासिल करने वाले ली यांग की पत्नी को तलाक की मंजूरी दे दी है। बीजिंग की अदालत ने ‘क्रेजी इंग्लिश’ शिक्षक के नाम से मशहूर ली से कहा कि वह तलाक ले रही पत्नी किम ली के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं करें अथवा धमकी नहीं दें। अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें सजा का सामना करना होगा। अदालती आदेश की वैधता तीन महीने के लिए है। ली को चीन में ‘क्रेजी इंग्लिश’ के सिद्धांत के जन्मदाता के रूप में जाना जाता है। कहा जाता है कि 1990 के दशक में उनके माध्यम से चीन में करीब दो करोड़ लोगों ने अंग्रेजी भाषा सीखी। अदालत ने ली को आदेश दिया है कि वह किम को मुआवजे के तौर पर 8,030 डॉलर की राशि दें।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 02:16 AM
महिलाओं ने थामी बंदूक अपराधियों से निबटने का बीड़ा उठाया

भिण्ड । मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बीहड़ों में आतंक बरपाने वाली महिला डकैतों ने अपना रुतबा कायम किया था। पुतलीबाई, फूलनदेवी, सीमा परिहार ने व्यवस्था बदलने के लिए बंदूक उठाई थी तो अब मध्यप्रदेश के चम्बल सम्भाग के भिण्ड जिले में महिलाओं ने भी समाज में फैली कुरीतियों के लिए बंदूक उठाने का बीड़ा उठाया है। जिले के मेहगांव थाना परिसर में आयोजित ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सम्मेलन में आई महिलाओं ने हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण मे महिलाओं ने बंदूक खोलने कारतूस लगाने और उसे चलाने तक की जानकारी हासिल की। ग्राम एवं नगर रक्षा समिति से जुड़ी एक महिला गुड्डीदेवी ने बताया कि महिला घर का चूल्हा चौका ही नहीं सम्हाल सकती जरूरत पडेþगी तो वह बंदूक भी सम्हालेगी। आज महिलाओं के साथ छेड़छाड़ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है इन घटनाओं को अंजाम देने वालों से वह स्वयं निबटेगी। महिला अबला नहीं है वह समाज में इज्जत से रहने की भी हकदार है। शासन और प्रशासन को भी महिलाओं को शस्त्र लायसेंस देना चाहिए। गुड्डीदेवी ने कहा है कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ वह एक अभियान चलाएगी और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम करेगी। समाज में महिलाओं को भी पुरुषों की तरह बराबर से जीने का हक है।अब महिलाएं घूंघट ओढ़कर जुल्म नहीं सहेंगी। मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय दीक्षित ने बताया कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा उनको भी सम्मान से जीने का हक है। ग्राम एवं नगर रक्षा समितियों को और अधिक सक्रिय किया जाएगा तथा महिलाओं को और अधिक जोड़ा जाएगा। जिससे अपराध करने वालों की जानकारी पुलिस को तत्काल लग सके ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:16 AM
शादी का झांसा देकर लूटी अस्मत

जींद। गांव गतौली के एक युवक के एक युवती को शादी का झांसा देकर चार साल तक उसका दैहिक शोषण करने और बाद में दूसरी जगह शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस प्रवकता ने बताया कि गांव कमाचखेडा निवासी 23 वर्षीय एक युवती ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग चार साल पहले उसका संपर्क गांव गतौली निवासी कर्मबीर के साथ हुआ। इस दौरान कर्मबीर ने उससे शादी करने की बात कही और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए । शिकायत में लड़की ने बताया कि उसने कई बार कर्मबीर पर शादी करने के लिए दबाव डाला, लेकिन उसने हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बात टाल दी। पिछले चार माह से वह दिल्ली में कर्मबीर के साथ रह रही थी, लेकिन कर्मबीर पिछले दिनों उसे यह कहकर दिल्ली में छोड़कर यहां चला आया कि उसे गांव में कुछ काम है और वह जल्द वापस लौट आएगा, लेकिन बुत दिन बीत जाने के बावजूद वह वापस नहीं लौटा। शिकायत के अनुसार लड़की ने उससे कई बार बात करने का प्रयास किया, लेकिन कर्मबीर ने उससे बात नहीं की। गत दिवस जब लड़की गतौली पहुंची तो उसे पता चला कि लड़का किसी और लड़की से शादी करने वाला है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने कर्मबीर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:17 AM
कोचिंग गयी छात्रा का अपहरण, पांच लाख की फिरौती की मांगी

कानपुर। किदवई नगर इलाके में आज शाम कोचिंग के लिए गयी एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया। छात्रा के पिता का कहना है कि उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर पांच लाख रूपये की फिरौती मांगी है। बाबूपुरवा इलाके के सर्किल आफिसर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि किदवई नगर में रहने वाली 19 वर्षीय लड़की आज सीएस की कोचिंग के बाद गोविंदनगर से वापस लौट रही थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने पुलिस में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि उनके मोबाइल पर किसी ने फोन करके कहा कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है और पांच लाख रूपये की फिरौती मांगी। पुलिस उस नंबर के आधार पर लड़की का पता लगाने की कोशिश कर रही है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:18 AM
मानसिक रुप से कमजोर नाबालिग से बलात्कार का प्रयास

जींद। जींद जिले के गांव सुरबारा में मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया। लड़की की मां के मौके पर पहुंच जाने के कारण युवक फरार हो गया। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव सुरबारा के एक व्यक्ति ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को उसकी बेटी घर से ही कुछ दूरी पर अपनी मां के साथ उपले लेने गई थी। वापसी में लड़की अपनी मां से कुछ आगे चल रही थी। रास्ते में गांव के ही महाबीर ने लड़की को पकड़कर लिया और जबर्दस्ती अपने घर ले गया। युवक के जोर जबरदस्ती करने पर लड़की ने शोर मचा दिया। इसी दौरान पीछे आ रही लड़की की मां बेटी की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गई। उसे देखकर महाबीर मौके से भाग गया। जांच अधिकारी रामअवतार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:19 AM
किशोरी से बलात्कार के आरोप में वृद्ध गिरफ्तार

बेल्लारी। साठ वर्षीय एक व्यक्ति ने 19 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार के बाद उसे एक सुनसान जगह पर फेंक दिया जहां से दो दिनों बाद अचेतावस्था में उसे पाया गया । पुलिस ने आज कहा कि हागरीबोमनहल्ली के ठेकेदार एच. अबुबकर को लड़की के अभिभावकों की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया । लड़की अस्पताल में भर्ती है और अब भी अचेतावस्था में है । पुलिस ने बताया कि अबुबकर ने एक फरवरी को लड़की का अपहरण करने के बाद उससे बलात्कार किया । लड़की उसी के गांव की रहने वाली है । उन्होंने कहा कि अपराध करने के बाद उसने लड़की को सुनसान जगह पर अचेतावस्था में फेंक दिया । दो दिनों बाद कुछ लोगों ने उसे वहां देखा । उन्होंने बताया कि पीड़िता को देवनगारे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब भी अचेत है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:20 AM
विधायक की पत्नी के साथ छेड़छाड़ के मामले में पांच रेलकर्मी निलंबित

पटना। भाजपा के विधायक शिवेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार और उनकी पत्नी के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ के आरोप में पूर्व मध्य रेलवे ने आज तीन टिकट निरीक्षकों सहित पांच रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के अगियांव विधानसभा क्षेत्र से सदस्य शिवेश कुमार और उनकी पत्नी के साथ शुक्रवार को अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप में तीन टिकट निरीक्षकों (टीटीई) सहित पांच रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुमार ने दानापुर से हावड़ा जा रही हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस (12352) में पटना सिटी के पास चलती ट्रेन में शुक्रवार की रात को अभद्र व्यवहार, मारपीट और पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप 12 रेलकर्मियों पर लगाया था। इस मामले में पटना सिटी राजकीय रेल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। विधायक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोलकाता जा रहे थे। प्रभाकर ने बताया कि टीटीई अजय कुमार, जितेंद्र सिंह और अखिलेश कुमार सहित पांच पुलिसकर्मियों को रेल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी भी गठित की गयी है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक, सहायक परिचालन प्रबंधक और सहायक सुरक्षा आयुक्त की समिति को चार फरवरी तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कल दो रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया था।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:22 AM
20 और 21 फरवरी को वाम दलों का बिहार बंद

पटना। वामपंथी दलों भाकपा, माकपा और भाकपा माले ने खुदरा व्यवसाय में एफडीआई, महंगाई, भ्रष्टाचार और वर्तमान आर्थिक नीतियों के खिलाफ आगामी 20 और 21 फरवरी को केंद्र की संप्रग सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान किया है। केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ बिहार बंद के आह्वान का निर्णय वामपंथी दलों के एक सम्मेलन में किया गया, जिसमें भाकपा के वयोवृद्ध नेता एबी वर्धन, माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम और भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित इन वामपंथी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य मोहम्मद सलीम और भाकपा माले नेता भट्टाचार्य ने कहा कि 20 और 21 फरवरी का बंद केंद्र और राज्य सरकारों की साम्राज्यवादी नीतियों, खुदरा क्षेत्र में एफडीआई, महंगाई, ठेके पर नियुक्तियों, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, भूमि अधिग्रहण के माध्यम से किसानों को बेदखल किये जाने के विरोध में है। वर्धन ने कहा कि घोटालों के रिकार्ड टूट गये हैं। भ्रष्टाचार के कारण सरकारी खजाने और प्राकृतिक संसाधनों की लूट हो रही है। विनिवेश की आड़ में लूट हो रही है। महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। इसी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया है। दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार में भी भ्रष्टाचार और सरकारी खजाने की लूट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मजदूर संघों और सेवा संगठनों का भी बंद को समर्थन मिलेगा।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:22 AM
ईरान ने परमाणु वार्ता का ऐलान किया

म्यूनिख। ईरान ने अपने परमाणु अभियान के मुद्दे पर विश्व की प्रमुख ताकतों के साथ बातचीत का ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका की ओर से दो दिवसीय वार्ता के प्रस्ताव के ‘विश्वसनीय’ होने पर इसके लिए तैयार है। ईरानी विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने कहा कि दुनिया के छह प्रमुख देशों ने 25 फरवरी से बातचीत बहाल करने की योजना बनाई है। उन्होंने आज यहां कहा, ‘मेरे पास अच्छी खबर है। मैंने कल सुना कि कजाकिस्तान में 25 फरवरी से बैठक का ऐलान किया गया है।’ ईरान और दुनिया के छह प्रमुख देशों के बीच वार्ता प्रस्तावित है। इन देशों में अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:24 AM
एएफएसपीए पर न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिश अस्वीकार करना दुर्भाग्यपूर्ण : पीडीपी

जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) पर न्यायमूर्ति जे एस वर्मा की सिफारिश खारिज किये जाने को आज दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि इससे बिना भेदभाव के महिलाओं की मर्यादा एवं अधिकार अक्षुण्ण बनाए रखने के केंद्र के निश्चय में दोहरापन झलकता है। मुफ्ती ने यहां माड़ में एक जनसभा में कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध पर न्यायमूर्ति वर्मा समिति की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं। लेकिन साथ ही हमें एएफएसपीए पर इसी समिति की सिफारिश पर केंद्र के रूख पर बड़ा अफसोस है।’ उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से दोहरापन का मामला है और बिना भेदभाव के महिलाओं की मर्यादा एवं अधिकार को अक्षुण्ण बनाने के हमारे राष्ट्रीय निश्चय के खोखलेपन को दिखाता है। दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड के बाद महिलाओं की मर्यादा एवं अधिकार की रक्षा की मांग देशभर में गूंजी थी।’ सरकार ने एक फरवरी को एएफएसपीए पर वर्मा समिति की यह सिफारिश खारिज कर दी थी कि यदि सशस्त्र बल के कर्मी महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी बनाये जाते हैं तो उनके खिलाफ अदालती कार्रवाई के लिए मंजूरी की जरूरत नहीं है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:24 AM
कैब स्थापना दिवस पर 1483 लोगों ने रक्तदान किया

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने आज अपना 85वां स्थापना दिवस मनाया जिसमें ईडन गार्डंस और राज्य के 16 जिले मुख्यालयों पर लगे सालाना शिविर में 1483 लोगों ने रक्तदान किया। कैब का स्थापना दिवस वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर फ्रैंक वारेल के नाम पर रखा हुआ है। कैब वारेल के नाम से 33 साल से सालाना रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:25 AM
कांग्रेस समाजवादी पार्टी के समर्थन का कर्ज उतारे
मुलायम सिंह होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामआसरे कुशवाहा ने आज कहा कि वर्ष 2014 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे और कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिये इस समय सपा उन्हें समर्थन दे रही है उसी तरह से लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी मुलायम को प्रधानमंत्री पद के लिये समर्थन कर सपा का कर्ज उतारे । कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिये समाजवादी पार्टी ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया उसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को चाहिए कि वह समाजवादी पार्टी का कर्ज उतारें और मुलायम सिंह यादव को देश के अगले प्रधानमंत्री के लिये अपना समर्थन करे, क्योंकि कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी का समर्थन का कर्ज है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की अन्य क्षेत्रीय दलों से बातचीत हो चुकी है और कुछ क्षेत्रीय दल मुलायम सिंह यादव को तीसरे मोर्चे का नेता मानने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस भी अपना कर्ज उतारे तो मुलायम को अगला प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से उब चुकी है इस लिये अब वह तीसरे मोर्चे की सरकार चाहती है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:29 AM
मोदी सक्षम एवं लोकप्रिय नेता : राजनाथ

भोपाल/नई दिल्ली। भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह ने आज नरेन्द्र मोदी को बेहद सक्षम एवं लोकप्रिय नेता करार दिया जबकि विश्व हिन्दू परिषद ने मांग की कि गुजरात के मुख्यमंत्री का नाम पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में घोषित किया जाना चाहिए। बहरहाल राजनाथ ने माना कि इस सयम किसी ऐसे प्रत्याशी को तय करना मुश्किल है जो पूरे राजग को स्वीकार्य हो। वह इस बात पर कायम रहे कि इस बारे में निर्णय पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड में किया जायेगा। भोपाल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राजनाथ से यह कई बार पूछा गया कि भाजपा मोदी का नाम अपने प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रूप में घोषित करने से क्यों कतरा रही है। इस पर भाजपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी की यह परंपरा रही है कि ऐसे मुद्दे केन्द्रीय संसदीय बोर्ड में तय किये जाते हैं। उन्होंने ध्यान दिलाया कि 2009 के चुनाव से पहले केन्द्रीय संसदीय बोर्ड ने ही लालकृष्ण आडवाणी को भाजपा का प्रधानमंत्री प्रत्याशी चुना था। उन्होंने कहा, ‘आप अब यह क्यों चाहते हैं कि इस परंपरा को बदला जाये।’ मोदी को बेहद सक्षम एवं लोकप्रिय नेता करार देने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में ऐसे अच्छे नेताओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय ऐसे किसी नेता का नाम लेना मुश्किल है जो भाजपा और पूरे राजग को स्वीकार्य हो। जदयू जैसे राजग घटक दलों ने संकेत दिया है कि मोदी उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ पिछले हफ्ते की बैठक के बाद विश्व हिन्दू परिषद नेता अशोक सिंघल ने खुले तौर पर कहा कि मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किया जाना चाहिए। सिंघल ने नयी दिल्ली में कहा, ‘यदि लोग खुद मांग कर रहे हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिए तो भाजपा को इसके बारे में विचार करना चाहिए। ऐसा पहली बार हो रहा है। आखिरकार भाजपा अध्यक्ष ने स्वयं कहा है कि मोदी फिलहाल सबसे लोकप्रिय नेता हैं।’ भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन होगा, पार्टी उपयुक्त समय पर इसका निर्णय एवं घोषणा करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या अटल बिहारी वाजपेयी जैसा कोई नेता है जो पार्टी या सहयोगी दलों में समान रूप से स्वीकार्य हो, राजनाथ ने कहा, ‘दुनिया में कोई दो लोग एकसमान नहीं हो सकते।’ राजनाथ ने कहा वह चाहेंगे कि 2014 के आम चुनाव के बाद भाजपा अपने बूते पर सत्ता में आये। उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, यदि ऐसा होता भी है तो वह अपने सहयोगियों को नहीं भूलेंगे, जिनके साथ उन्होंने चुनाव लड़ा है।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:42 AM
बिजली, पानी कंपनियों के लिए शीला कर रही ‘दलाल’ का काम : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ हमला जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि राजधानी में बिजली और पानी कंपनियों के लिए वह ‘दलाल’ की तरह काम कर रही हैं। राजधानी के रोहतास नगर में एक रैली में केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगला चुनाव आम आदमी और राजनीतिक वर्ग के बीच होगा न न कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच जैसा कि कांग्रेस और भाजपा उनके नामों को आगे बढा रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता रहा हूं अगला चुनाव राहुल बनाम मोदी नहीं होगा बल्कि यह आम आदमी और राजनीतिक वर्ग के बीच होगा।’ केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि शीला दीक्षित दिल्ली में बिजली और पानी कंपनियों के लिए ‘दलाल’ की तरह काम कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि मानहानि नोटिस पाने के बावजूद वह इस तरह के शब्द क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं, तो केजरीवाल ने कहा, ‘हम उन्हें बदनाम नहीं कर रहे बल्कि वह खुद को बदनाम कर रही हैं। यदि वह दिल्ली में बिजली और पानी की दर कम करती...गरीबों के लिए काम करती हैं तो हम उनका सम्मान करेंगे।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:43 AM
सदी पुराने रेल पुल में टक्कर मारने वाले पोत के कप्तान को जमानत मिली

रामेश्वरम (तमिलनाडु)। एक अदालत ने उस पोत के कप्तान को जमानत दे दी है जिसने 13 जनवरी को सौ साल से अधिक पुराने एक रेल पुल में टक्कर मार दी थी। अधिकारियों ने बताया कि न्यायिक मजिस्टेñट ने पोत के कप्तान को एक सप्ताह तक रेलवे थाना में पेश होने को कहा है। इसके अलावा कप्तान को दस हजार रुपए की निजी जमानत पेश करने को कहा है। रेलवे ने पोत के मालिकों से पुल के नुकसान के मुआवजे के रूप में डेढ करोड़ रुपए की मांग की है। कप्तान को उचित अनुमति के बिना पुल को पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:45 AM
तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने दीपा दासमुंशी पर टिप्पणी की

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने आज विवादास्पद बयान देते हुये केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी की तुलना नर्तकी से कर दी। उन्होंने कहा कि सिर्फ श्रंगार करने से ही कोई नेता नहीं बन सकता। दस्तीदार ने कहा, ‘सिर्फ नाचने और मेकअप करने से ही आप नेता नहीं बन सकते। वह मेकअप लगा कर कभी नेता नहीं बन सकती।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह ममता बनर्जी को चुनौती देना भूल जायें। मैं चुनौती देता हूं कि आप मेरे संसदीय क्षेत्र में आयें और अगले आम चुनावों में मुझे हराकर दिखायें।’ हालांकि दस्तीदार के बयान पर दासमुंशी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह के भड़काउ और घटिया टिप्पणियों पर कुछ नहीं कहना चाहती। ऐसे बयान बंगाल की परंपरा के खिलाफ हैं और कांग्रेस की रीतियों के खिलाफ भी।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:46 AM
शिरडी के साईंबाबा मंदिर में श्रद्धालु ने सोने का चिलम दान दिया

शिरडी (महाराष्ट्र)। मुम्बई के एक श्रद्धालु ने यहां प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर में साढे 12 लाख रूपए मूल्य का सोने का चिलम दान दिया है। दानदाता ने कल बताया कि यह यह 475 ग्राम का है। उसने कहा, ‘मैं यहां पिछले 35 साल से आता रहा हूं।’ उसने कहा कि हर बृहस्पतिवार को साईंबाबा की पालकी निकलती है, उस दौरान तंबाकू से भरा चांदी का चिलम जलाया जाता है, अब यह सोने का चिलम उसका स्थान लेगा। इस साल मंदिर को दान में आधे किलोग्राम की सोने की आरती लैंप तथा एक किलोग्राम का लोटा मिला है। मंदिर के प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि इस साल अबतक मंदिर को चार किलोग्राम सोना दान में मिल चुका है जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रूपए है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:47 AM
‘अमेरिकन स्निपर’ के लेखक की पूर्व मरीन ने हत्या की

ह्यूस्टन। अमेरिका में नेवी सील के साथ काम कर चुके क्रिस काइले एक संघर्ष में मारे गए हैं। बहुचर्चित पुस्तक ‘अमेरिकी स्निपर’ के लेखक (38) काइले की हत्या कल टेक्सास के रफ क्रीक लॉज में की गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार एरथ काउंटी के पुलिस अधिकारी टॉमी ब्रायंट ने काइले के मारे जाने की पुष्टि की। काइले के साथ पूर्व मरीन एडी रे राउथ का विवाद हो गया। इसी विवाद में मानसिक बीमारी का उपचार करा चुके राउथ ने काइले की गोली मारकर हत्या कर दी।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:47 AM
जापान की एजेंसी भी हटी बांग्लादेश की पुल परियोजना से

ढाका। बांग्लादेश की प्रस्तावित सबसे बड़े पुल की परियोजना से एक और अनुदान एजेंसी हट गई है। जापान की अनुदान एजेंसी ने भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही इस परियोजना से हटने की घोषणा की है। बांग्लादेश ने पद्मा पुल के लिए विश्व बैंक में अपने 1.2 अरब डालर के आग्रह को हाल ही में वापस ले लिया था। बैंक ने सरकारी अधिकारियों में रिश्वत के आरोपों के चलते कुछ महीने पहले रिण रद्द कर दिया था। इसके बाद एशियाई विकास बैंक ने शुकñवार को कहा कि वह इस परियोजना को 61.5 करोड़ डालर के रिण की प्रतिबद्धता को पूरा नहीं कर पाएगा। वहीं जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी ने कल इस परियोजना से हटने की घोषणा की। एजेंसी ने एक बयान में कहा है, सह वित्तपोषक के रूप में, हम मौजूदा ढांचे के तहत अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने में सक्षम नहीं हैं। प्रस्तावित पुल 6.2 किलोमीटर लंबा है और इस पर तीन अरब डालर की लागत आनी है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:48 AM
श्रीलंका ने अंतरराष्ट्रीय न्यायविदों पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया

कोलंबो। श्रीलंका ने आज भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस वर्मा के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय न्यायविदों के प्रतिनिधिमंडल पर अपनी संप्रभुता और वीजा नियमों के उल्लंघन के प्रयास का आरोप लगाया। श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘अफसोसनाक रूप से श्रीलंका की सरकार को ईटीए प्रणाली के जरिए तीन आवेदकों को जारी वीजा और एक राजनयिक मिशन के माध्यम से जारी वीजा को वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा।’ यह प्रतिनिधिमंडल लंदन स्थित ‘इंटरनेशनल बार एसोसिएशन’ (आईबीए) की ओर से आया है। यह एक फरवरी से 10 फरवरी तक श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरे का मकसद श्रीलंका में कानून और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की स्थिति का जायजा लेना है। पिछले महीने ही यहां की संसद ने प्रथम महिला प्रधान न्यायाधीश शिरानी भंडारनायके के खिलाफ महाभियोग चलाया था। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इस दौरे का मकसद सम्मेलनों, कार्यशालाओं एवं संगोष्ठियों में हिस्सा लेना नहीं था, बल्कि ऐसी गतिविधि में शामिल होना था, जो श्रीलंका की संप्रभुता में दखल देने वाली है।’’ श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने कारोबारी वीजा की श्रेणी के तहत आवेदन किया था और ये वीजा सम्मेलनों, कार्यशालाओं एवं संगोष्ठियों में भाग लेने के मकसद से दिए गए थे। उसने कहा, ‘यह पता चला कि आवेदन में दिए गए मकसद का दौरे के वास्तविक मकसद के बीच संबंध नहीं है। आईबीए की प्रतिष्ठा को देखते हुए यह उम्मीद की जाती है कि यह संगठन कानून और यहां की सरकार की वीजा प्रणाली के नियमों का पालन करेगा।’ शिरानी भंडारनायके के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासी आलोचना हुई थी।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:48 AM
मलाला के दिमाग की दो सफल सर्जरी : अस्पताल

लंदन। तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तान की 15 वर्षीय लड़की मलाला यूसुफजई के दिमाग की दो सफल सर्जरी की गई है। बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल ने कहा है कि कल दो आपरेशनों में मलाल के मस्तिष्क में टाइटेनियम की प्लेट और कॉचलेयर सफलतापूर्वक स्थापित कर दी गई। मलाला पर बीते साल अक्तूबर में तालिबान ने हमला किया था। आतंकवादियों की ओर से चलाई गई गोली उनके सिर में लगी थी। पाकिस्तान में ही चिकित्सकों ने उनके सिर से गोली निकाल दी थी। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन लाया गया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि मलाला की सेहत में निरंतर सुधार हो रहा है और सर्जरी के बाद उसकी हालत स्थिर है। सर्जरी पांच घंटों तक चली। कुछ हफ्तों के विशेष उपचार के बाद पिछले महीने ही मलाला को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और अब दिमाग से जुड़े जरूरी आपरेशन के लिए उन्हें फिर भर्ती किया गया। पिछली बार अस्पताल में रहने के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सहित कई प्रमुख लोग उससे मिलने के लिए अस्पताल आए थे।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:49 AM
सूर्यनेल्ली मामले में कानूनी राय लेगी केरल सरकार

कोट्टायम। केरल के गृह मंत्री टी राधाकृष्णन ने आज कहा कि सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन की भूमिका की जांच फिर से कराने को लेकर राज्य सरकार कानूनी राय लेगी । केरल सरकार कानूनी राय लेकर यह जानने की कोशिश करेगी कि क्या इस मामले में कुरियन की भूमिका की फिर से जांच कराए जाने की जरूरत है । सूर्यनेल्ली मामले में अपना नाम ‘घसीटे जाने’ का दावा करते हुए कांग्रेस नेता कुरियन ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ लोगों सहित उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी उन्हें बदनाम करने की ‘साजिश’ में शामिल हैं । इस बीच, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य एम ए बेबी ने कहा कि कुरियन के खिलाफ जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उसे देखते हुए उनका अपने पद पर बने रहना नैतिक तौर पर उचित नहीं होगा । जब कुरियन के खिलाफ फिर से जांच कराए जाने से जुड़ा एक सवाल किया गया तो राधाकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा, ‘इंतजार करें ... हमें इस बारे में कानूनी राय लेने दें कि क्या फिर से जांच कराए जाने की जरूरत है । हम महाधिवक्ता और महानिदेशक (अभियोजन) से संपर्क करेंगे । उनकी राय के आधार पर ही हम कोई फैसला करेंगे ।’ बेबी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के इन आरोपों पर टिप्प्पणी करने से इंकार कर दिया कि जिस वक्त दिवंगत ई के नयनार की अगुवाई वाली वाम मोर्चा सरकार थी उस वक्त के महाधिवक्ता ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की । कन्नूर में बेबी ने कहा, ‘मेरी निजी राय है कि उनके लिए पद पर बने रहना नैतिक तौर पर सही नहीं है । कांगे्रस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस बारे में सोच कर कोई फैसला करना चाहिए ।’ गौरतलब है कि सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में उस वक्त कुरियन का नाम सामने आया जब पीड़िता ने 29 जनवरी को दिल्ली में अपने वकील को खत लिखकर पुनर्विचार याचिका दायर करने की संभावनाएं तलाशने को कहा और कुरियन के खिलाफ फिर से जांच कराए जाने की मांग की । मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मामले की जांच फिर से कराने की मांग खारिज करते हुए कहा था कि यह आरोप नया नहीं है और शीर्ष अदालतें कुरियन के खिलाफ आरोप खारिज कर चुकी हैं । पीड़िता ने कल चांडी को एक फैक्स भेजकर कुरियन के खिलाफ जांच कराने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:50 AM
भारत ने विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में जीते 20 पदक

नई दिल्ली। भारतीय एथलीटों ने दक्षिण कोरिया के प्योंगयोंग में चल रहे 2013 विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में छह स्वर्ण पदक सहित 20 पदक अपनी झोली में डाले। भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य 12 वर्षीय अंशिका उपाध्याय ने अल्पाइन स्कीइंग स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते। इस प्रतिस्पर्धा में 120 देशों के मानसिक रूप से विकलांग 2200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भारत ने 29 जनवरी से शुरु हुये शीतकालीन ओलंपिक में छह स्वर्ण, छह रजत और आठ कांस्य पदक जीत लिये हैं। आठ दिवसीय यह प्रतियोगिता पांच फरवरी को संपन्न होगी। फिगर स्केटिंग में राज कुमार तिवारी ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने साथ ही युगल स्केटिंग में अपनी सहयोगी कीर्ति कालरा के साथ रजत पदक प्राप्त किया। विशेष ओलंपिक भारत की विज्ञप्ति के अनुसार दो बहनें कृति और सिमरन ने सुनने में अक्षम होने के बावजूद भी संगीत की धुनों पर स्केटिंग रिंक में शानदार प्रदर्शन किया।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:51 AM
गुराजत में स्कूली बच्चों ने बनायी 17 किलोमीटर लंबी पेंटिंग

वड़ोदरा। गुजरात के वड़ोदरा जिले में 35,700 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने ‘विवेकानंद और भारत के प्रति उनका दृष्टिकोण’ विषय पर 17 किलोमीटर लंबी पेंटिंग बनाकर विश्व रेकार्ड बनाया । इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर किया गया था । बच्चों ने गुजरात आवास बोर्ड के परिसर में सुबह आठ बजे पेंटिंग शुरू की और साढे दस बजे तक इसे पूरा कर लिया । स्वामी विवेकानंद श्रद्धा शती समारोह समिति के समन्वयक भास्कर भट्ट ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने में करीब 10,000 लीटर रंग और 35,000 तूलिकाओं का उपयोग किया गया है । इस अवसर पर गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र भाई चुड़ासमा, उर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल और शहर की मेयर ज्योतिबेन पंड्या भी मौजूद थे । इस मौके पर विवेकानंद के समान वस्त्र पहने हुए 1,600 स्कूली बच्चों ने भी मशाल बनाकर और करीब 10 मिनट तक पूरी तरह स्थिर रहकर एक अन्य विश्व रेकार्ड बनाया । इस आयोजन को गत 12 जनवरी को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रेकार्ड के एक दल ने दर्ज किया ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:51 AM
कुछ खिलाड़ियों के लिये फलस्तीन के खिलाफ मैच ‘अहम परीक्षा’ होगी: कोवरमैन्स

कोच्चि। भारतीय फुटबाल टीम के कोच विम कोवरमैन्स ने कहा कि फलस्तीन के खिलाफ आगामी अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच कुछ खिलाड़ियों के लिये काफी ‘अहम परीक्षा’ साबित होगा और इससे उन्हें एएफसी चैलेंज कप क्वालीफायर से पहले अपनी टीम चुनने में भी मदद मिलेगी। कोवरमैन्स ने आज यहां कहा, ‘मैत्री मैच मुझे खिलाड़ी चुनने में मदद करेगा। यह कुछ खिलाड़ियों के लिये महत्वपूर्ण परीक्षा होगी। एएफसी चैलेंज कप क्वालीफायर से पहले निश्चित रूप से ऐसा होगा। हमारा पुणे में ट्रेनिंग शिविर लगेगा जहां हम ट्रेनिंग पिच पर दो हफ्ते अभ्यास करेंगे।’ फलस्तीन के खिलाफ मुकाबला कितना अहम है, इस बारे में पूछने पर हालैंड के इस कोच ने कहा, ‘प्रत्येक मैच राष्ट्रीय टीम के लिये अहम है। हम ज्यादा से ज्यादा अनुभव हासिल करना और खुद में सुधार करना चाहते हैं। जब तब आप सुधार नहीं करोगे आप फीफा रैंकिंग में स्थान नहीं सुधार सकते।’ उन्होंने कहा कि यह मैच खिलाड़ियों की फार्म देखने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, ‘हम नेहरू कप की जीत मिली लय को नहीं तोड़ सकते। हमें इसे जारी रखना होगा। लेकिन आई लीग में मैंने काफी खिलाड़ियों को देखा। अगर जरूरत पड़ी तो पुणे शिविर में मैं कुछ नये चेहरे टीम में ला सकता हूं।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:52 AM
मोदी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाने के लिए भाजपा पर संघ परिवार का दबाव

नई दिल्ली। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा पर नरेन्द्र मोदी को अगले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने के लिए संघ परिवार की ओर से दबाव डाला जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद ने इस पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने की मांग की है। बहरहाल, जदयू जैसे राजग के घटक दलों ने संकेत दिया है कि मोदी का नाम उन्हें स्वीकार्य नहीं है। पिछले हफ्ते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद विहिप नेता अशोक सिंघल ने आज खुलकर कहा कि पार्टी को मोदी का नाम प्रधानमंत्री प्रत्याशी के लिए घोषित कर देना चाहिए। सिंघल ने कहा, ‘यदि लोग स्वयं मांग कर रहे हो कि मोदी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए तो भाजपा को भी इस बारे में विचार करना चाहिए। इस तरह की बात पहली बार हो रही है। आखिरकार भाजपा अध्यक्ष स्वयं कह चुके हैं कि फिलहाल मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं।’ इस बात की खबरें हैं कि विहिप और संघ परिवार से संबंधित कुछ हिन्दू धार्मिक समूह इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेले में पांच..छह फरवरी को होने वाले सम्मेलन में मोदी की उम्मीदवारी के बारे में कुछ विचार विमर्श कर सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के छह फरवरी को कुंभ मेले में प्रस्तावित दौरे ने अफवाहों के बाजार को गर्म किया है। बहरहाल, सिंह ने कहा कि वह इस प्रकार के किसी घटनाक्रम से अवगत नहीं हैं तथा वह पवित्र स्नान के लिए इलाहाबाद जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मोदी भी कुंभ में जा सकते हैं लेकिन अभी तक कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। भाजपा सूत्रों ने इन खबरों से इंकार किया कि पार्टी बहुत जल्द मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इन अफवाहों पर राजग के घटक दल जदयू ने कड़ी आपत्ति जतायी है। जदयू प्रवक्ता शिवानन्द तिवारी ने कहा, ‘कौन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनेगा या कौन सा राजनीतिक दल किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा, यह राजनीतिक दल तय करते हैं। मैं यह समझ नहीं पा रहा कि यह निर्णय साधुओं या धार्मिक अखाड़ों द्वारा कैसे किया जा सकता है। हम अपनी राजनीति को कहां ले जा रहे हैं। यदि धार्मिक नेता इसे तय करेंगे तो यह पूरी तरह से दिवालियापन है।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:52 AM
अलकायदा के खिलाफ एक पीढी तक चल सकती है लड़ाई : ब्लेयर

लंदन। अफ्रीकी देश माली में फ्रांस के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के समर्थन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की ओर से अपने सैनिकों को वहां भेजने के फैसले का समर्थन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि अलकायदा के खिलाफ लड़ाई एक पीढी तक चल सकती है। ब्लेयर ने कहा कि माली में फ्रांस के अभियान का समर्थन देने के लिए ब्रिटिश सैनिकों को भेजने का फैसला सही है। उन्होंने कहा, ‘मेरी राय बिल्कुल स्पष्ट है। अगर आप दखल नहीं देते हैं तो लड़ाई लंबी खिंच सकती है। यह कठिन फैसला था। हम एक पीढी की बात कर रहे हैं। आपके पास आतंकवाद का मुकाबला करना ही एक विकल्प है।’ माली में बीते कई दिनों से फ्रांस के नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसमें अब ब्रिटेन भी शामिल हो गया है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:53 AM
लड़की ने सौतेले भाइयों पर लगाया बलात्कार का आरोप

चंडीगढ। चंडीगढ से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर डेराबस्सी इलाके में 18 साल की एक लड़की ने अपने दो सौतेले भाइयों पर बलात्कार का आरोप लगाया है । पुलिस ने आज बताया कि जब पीड़िता के सगे भाई ने सौतेले भाइयों द्वारा अपनी बहन से कथित बलात्कार की बात सुनी तो उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली । उन्होंने बताया कि पीड़िता के सौतेले भाइयों पर बलात्कार और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है । पुलिस ने कहा कि पीड़िता की मां के निधन के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी की थी, लेकिन बाद में पीड़िता के पिता की भी मौत हो जाने से वह अपनी सौतेली मां और उसके दो बेटों के साथ रह रही थी ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:53 AM
महिला सुरक्षा पर जागरूकता बढाएंगे श्री श्री रविशंकर

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने आज कहा कि उनका संगठन महिलाओं की सहायता के लिए देश भर में हेल्पलाइन श्रृंखला की शुरुआत करेगा । आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम घरेलू हिंसा का सामना कर रही महिलाओं और शराब की आदत पाल चुके पुरुषों के लिए तथा अन्य मुद्दों को लेकर देश भर में हेल्पलाइन शुरू करने जा रहे हैं ताकि लोग अपराध करने के लिए प्रवृत्त नहीं हों ।’ यूनिसेफ एवं संयुक्त राष्ट्र की अन्य संस्थाओं के साथ ‘वालंटियर फॉर बेटर इंडिया’ की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन का प्रयोग संकट में फंसे लोगों की काउंसिलिंग करने, चिकित्सकीय सहयोग और कानूनी सहयोग देने में किया जाएगा । रविशंकर ने कहा कि भारत में होने वाले अपराधों के कुछ मुख्य कारण हैं शराबखोरी, तनाव और असहिष्णुता है जिसे सिर्फ युवकों के बीच जागरूकता पैदा कर खत्म किया जा सकता है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:54 AM
नीतीश ने कहा क्लास से अधिक गतिविधियों में रहती थी रुचि

पटना। बिहार कालेज आफ इंजीनियरिंग से पढाई करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उस समय क्लास से अधिक उनका मन कालेज की गतिविधियों में लगता था। यहां एक कार्यक्रम में कालेज के दिनों को याद करते हुए नीतीश ने अपने पूर्व शिक्षकों, पूर्व साथियों और छात्रों से कहा, ‘...पता नहीं हमारे शिक्षक कितना पढा पाते थे। उन दिनों क्लास करने से अधिक मन कालेज की गतिविधियों में लगता था।’ मुख्यमंत्री अपने गंगा नदी किनारे स्थित पुराने कालेज बीसीई एनआईटी के 1963 के बैच के पूर्ववर्ती छात्रों की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे। कालेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 1967 बैच के पूर्ववर्ती छात्र नीतीश ने कहा, ‘हमारे जैसे कुछ नालायक लोगों को छोड़ दीजिए तो यहां से पढे हुए लोग उच्च स्थानों पर पहुंचे हैं। राज्य का ही नहीं संस्थान का नाम भी रौशन किया है।’ राजनीति में मुकाम हासिल करने वाले नीतीश ने कहा, ‘हमारे समय में तो काफी पढना पड़ता था।....दो पेपर के बीच के समय का भी सदुपयोग करते थे। आज कंप्यूटर है पढाई का तरीका और तकनीक बदल गया है।’ बीसीई एनआईटी के पूर्ववर्ती छात्र और वर्तमान में परमाणु उर्जा आयोग के अध्यक्ष रतन कुमार सिन्हा की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्होंने देश में बडा मुकाम हासिल किया है। पटना का यह कालेज 1932 में स्थापित हुआ था और 2004 में इसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दर्जा मिला। कालेज में नीतीश के प्रोफेसर रह चुके संतोष कुमार ने कहा , ‘नीतीश कुमार एक अच्छे मध्यस्थ रहे हैं और जज की भूमिका निभाते रहे हैं। आज भी वह एक अच्छे जज हैं ।’ कालेज के दिनों की हाइड्रोलिक मेकेनिक्स की एक क्लास को याद करते हुए संतोष कुमार ने कहा, ‘एक बार वह क्लास छोडकर अपने एक सहपाठी रामशरण के साथ बाहर जा रहे थे जब मैंने पूछा तो कहा कि कैंपस में कही लडाई हो रही है मध्यस्थ के रूप में उसे छुडाने जा रहे हैं।’ नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आईआईटी के शिलान्यास में आये एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आईआईटी के कई पढे हुए लोग आपके आफिस में है इसलिए संस्थान को जमीन मिल गयी है लेकिन एनआईटी को कोई पूछ नहीं रहा है। उन्होंने सोचा कि बडी भारी कोई बात कह गये लेकिन मैंने मंत्री से कहा कि मैं स्वयं एनआईटी का पढा हुआ हूं। यहां जब बुलाया जाएगा मैं आउंगा।’ नीतीश कुमार के कनिष्ठ सहपाठी अविनाश चंद्र सिन्हा ने कहा, ‘नीतीश कुमार काफी होनहार थे।’ शिक्षक संतोष कुमार ने कहा, ‘शुरू से ही समाजवादी पृष्ठभूमि को पसंद करने के कारण वह कालेज की पत्रिका के लिए काफी मेहनत करते थे।’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक पूर्व सहपाठी गिरीश कुमार और एक शिक्षक सुरेंद्र कुमार को संस्थान के लिए स्तंभ बताया। नीतीश कुमार के अवकाशप्राप्त शिक्षक संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री से सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन की राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए मदद का आग्रह किया और केंद्र तक मांग पहुंचाने में सहयोग मांगा।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:55 AM
जेलों में बंद निर्दोष मुस्लिम युवकों की जल्द हो रिहाई-मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड

लखनऊ। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने वर्षों से जेलों में बंद निर्दोष मुसलमानों को रिहा किये जाने और वर्षो जेल में रहने के बाद अदालतों से निर्दोष करार देकर बरी कर दिये गये कैदियों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है। पर्सनल ला बोर्ड के सहायक महासचिव मौलाना अब्दुल रहीम कुरैशी ने बताया, ‘बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसन नदवी की अध्यक्षता में आज हुई कार्यकारिणी की बैठक में वर्षो से जेल में बंद निर्दोष मुस्लिम युवकों के बारे में गहरायी से चर्चा हुई।’ कुरैशी ने कहा, ‘जनतांत्रिक देश के लिए यह बड़ी शर्म की बात है कि अनेक युवक बारह -बारह वर्षो से जेल में बंद हैं और पुलिस अब तक उनके खिलाफ कोई आरोप तय नहीं कर पायी है।’ उन्होंने कहा कि वर्षो से बंद ऐसे निर्दोष युवकों को यथाशीघ्र रिहा कर दिया जाना चाहिये। कुरैशी ने कहा, ‘ऐसे मामलों में जिनमें वर्षो जेल में रहने के बाद कैदियों को अदालत द्वारा निर्दोष रिहा कर दिया गया हो, युवकों को समुचित मुआवजा मिलना चाहिये और उन्हें गलत आरोपों में जेल भेजने वाले अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:56 AM
मिताली की टिप्पणी ने हमें बेहतर करने के लिये प्रेरित किया: ब्रंट

मुंबई। भारत पर 32 रन की शानदार जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने कहा कि भारतीय कप्तान मिताली राज द्वारा उनकी गेंदबाजी आक्रमण पर की गयी टिप्पणी ने उन्हें आईसीसी महिला विश्व कप के ग्रुप ए मैच में आज यहां बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। ब्रंट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘सच कहूं तो मिताली की प्रतिक्रिया से हमें आक्रामक बना दिया। हम पहले ही इस मैच में अच्छा करना चाहते थे लेकिन जब इस तरह की प्रतिक्रिया आयी तो हम और भी ज्यादा आक्रामक हो गये।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसने (प्रतिक्रिया) ने आग में ईंधन का काम किया और हमने शुरू में अच्छा खेल दिखाया तथा होली (कोल्विन) ने हमें दिखा दिया कि जब स्पिनर मेहनत करते हैं तो वे क्या कर सकते हैं। हर खिलाड़ी ने योगदान किया और अगर मिताली सोच रही थी कि मैं ही एकमात्र गेंदबाज थी तो इसे समझाना मुश्किल है कि आज हमारी अन्य चार-पांच अच्छी गेंदबाज भी मौजूद थीं।’ कल मिताली ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कैथरीन ब्रंट के अलावा उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। हम पिछले साल भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे और हमारी ज्यादातर बल्लेबाज उनके गेंदबाजों को खेलने में सहज थीं।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:56 AM
नटवर गांधी का वाशिंगटन डीसी के मुख्य वित्त अधिकारी के पद से इस्तीफा

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी नटवर गांधी ने वाशिंगटन डीसी के मुख्य वित्त अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें अमेरिकी राजधानी की वित्तीय स्थिति में सुधार की जिम्मेदारी मिली थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। बहरहाल तीसरा कार्यकाल मिलने के एक साल से भी कम समय में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। वाशिंगटन डीसी के मेयर ने कहा, 72 वर्षीय गांधी ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। वह एक जून को पद से हटेंगे। उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए मेयर विंसेट सी ग्रे ने कहा कि गांधी की कमी खलेगी। उन्हें वाशिंगटन डीसी की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार का श्रेय जाता है। गुजरात में जन्में गांधी ने 2000 में कार्यभार संभाला था। पिछले साल उनके कार्यकाल को पांच साल का विस्तार दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘गांधी हमें तंगी से बाहर निकालकर अधिशेष की स्थिति में लाये। अभी अभी हमने एक करोड 70 लाख डालर अधिशेष वाले 2012 वित्तीय वर्ष की घोषणा की है।’

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:58 AM
कर्नाटक में अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार पर हमला

कुंदापुर। पंचायत में चल रही अवैध गतिविधियों के संबंध में एक खबर लिखने वाले एक कन्नड़ अखबार के एक पत्रकार पर तीन लोगों में हमला किया है । उडुपी के पुलिस अधीक्षक एम. बी. बोरालिंगैया ने आज कहा कि रिपाती हेगड़े कल देर रात अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे तभी तीन लोगों ने उन्हें घेर कर उन्हें गालियां दीं और हमला कर दिया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वान्दसे ग्राम पंचायत में चल रही अवैध गतिविधियों के संबंध में खबर प्रकाशित करने की वजह से पत्रकार पर हमला हुआ है । उन्होंने बताया कि पत्रकार को चोटें आयी हैं । जिन हमलावरों की पहचान हो गई है उनकी खोज जारी है । कुंदापुर वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है । संगठन के अध्यक्ष शशिधर हम्मादी ने पुलिस से दोषियों को जल्दी पकड़ने और उन्हें सजा देने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:58 AM
केन्द्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार हर मोर्चे पर असफल : राजनाथ सिंह

भोपाल। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेसनीत केन्द्र की संप्रग सरकार को सभी मोर्चों पर एक असफल सरकार बताते हुए कहा कि वह आम आदमी की मदद के लिए कुछ नहीं कर रही है। किसान महापंचायत को आज यहां संबोधित करने आए सिंह ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर कहा, ‘ऐसा कोई मोर्चा नहीं है, जिसमें केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार असफल नहीं रही है। चाहे वह आर्थिक मामले हों अथवा देश की बाहरी अथवा आंतरिक सुरक्षा का मामला हो।’ उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी जिस तरह से बढती मंहगाई से त्रस्त है, उसका दूसरा कोई अन्य उदाहरण नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी गंभीर चिंता के काम कर रहे हैं और यह सरकार उसके प्रति अपना प्रभावशाली विरोध दर्ज कराने में भी असफल रही है। चाहे वह संबंधित देश से हो अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त विरोध दर्ज कराने की बात हो। सिंह ने कहा कि देश के अंदर भी यह सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद पर नियंत्रण करने में असफल ही साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि जब तक पाकिस्तान इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी, लेकिन पाक ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की, उसके बावजूद बातचीत होती रही। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी का एकमात्र लक्ष्य अगले लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत पाकर सरकार बनाना है। हालांकि पार्टी अपने सहयोगी दलों को सत्ता में भागीदारी अवश्य देगी। भाजपा एवं राजग में सर्वमान्य नेता के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘इस समय किसी एक नेता का नाम बताना संभव नहीं है, जो भाजपा एवं राजग में सर्वमान्य हो।’ उन्होंने गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे द्वारा भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शिविरों में आतंकवादी प्रशिक्षण संबंधी बयान को दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा, ‘शिन्दे के बयान को कोई सच भी मान ले, तब क्या मैं, आडवाणी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य सभी नेता आतंकवादी हैं।’ सिंह ने कहा कि शिन्दे के बयान का पार्टी ने कड़ा विरोध किया है और वह इसे संसद के आने वाले सत्र में दोनों सदनों में उठाएगी। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि गृह मंत्री के बयान को लेकर खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री शिन्दे के इस बयान की वजह से ही पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी नेता हाफिज सईद को यह कहने का मौका मिला कि आतंकवाद उनकी तरफ से नहीं बल्कि भारत में ही पनप रहा है। इससे भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुरी तरह धूमिल हुई है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:59 AM
वामपंथी पार्टियों को खुले में शौच के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : अमर्त्य

कोलकाता। नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने आज वामपंथी पार्टियों से अपील की कि वे खुले में शौच के खात्मे के लिए काम करें । इसके अलावा वे खाद्य सुरक्षा एवं एलपीजी मूल्य में वृद्धि पर भी ध्यान केंद्रित करें । कोलकाता साहित्य उत्सव को संबोधित करते हुए सेन ने कहा, ‘मुझ पर कभी-कभार वामपंथी पार्टियों की आलोचना का आरोप लगता है । मैं तब क्षुब्ध होता हूं जब वे एलपीजी के मूल्यों में बढोतरी एवं अन्य मुद्दों के पीछे भागते हैं । उन्हें खुले में शौच के खात्मे पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।’ इससे पहले कई मौकों पर सेन ने देश में खुले में शौच करने और बाल कुपोषण के मुद्दे को उठाया । उन्होंने कहा कि खुले में शौच के खात्मे के मामले में बांग्लादेश भारत से काफी आगे है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 04:01 AM
मुशर्रफ ने सेना को दिए आदेशों को आईएसआई से छिपाया था : पूर्व जनरल

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के एक सेवानिवृत्त जनरल ने दावा किया है कि परवेज मुशर्रफ ने कारगिल के भारतीय क्षेत्र में दाखिल अपने सैनिकों को दिए गए आदेशों के बारे में आईएसआई को भी भनक नहीं लगने दी थी और इस खुफिया एजेंसी को भारत की सेना के संचार को इंटरसेप्ट करके इसकी जानकारी मिली। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) शाहिद अजीज का कहना है कि उन्होंने तीन-चार मई, 1999 को इंटरसेप्ट के जरिए कारगिल में हलचल की जानकारी तत्कालीन आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जियाउद्दीन बट्ट तक पहुंचाई। इसके बाद बट्ट ने अजीज ने कहा कि वह इससे जुड़े दस्तावेज को अपने पास रखें। अजीज के अनुसार इंटरसेप्ट के जरिए पता चला कि 10कोर के सैनिक नियंत्रण रेखा के पार ‘आक्रामक अभियान’ चला रहे हैं। कारगिल के समय अजीज आईएसआई की विश्लेषण शाखा के प्रमुख थे। उर्दू में लिखी गई पुस्तक ‘ये खामोशी कहां तक’ में अजीज ने कहा है कि कारगिल के पूरे अभियान की पटकथा तत्कालीन सेना प्रमुख मुशर्रफ ने लिखी और खुद इसे अंजाम दिया था। मुशर्रफ के अलावा तीन और लोग भारत के खिलाफ इस साजिश में शामिल थे। ये तीनों चीफ आफ जनरल स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल अजीज मुहम्मद खान, 10 कोर प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल महमूद अहमद और फोर्स कमांड नार्थन एरिया (एफसीएनए) के प्रमुख मेजर जनरल जावेद हसन थे। अजीज कहते हैं, ‘इन चार जनरल के अलावा कोई भी शीर्ष सैन्य अधिकारी इस अभियान के बारे में नहीं जानता था। यहां तक कि 10कोर के मुख्यालय के कर्मचारियों को इसकी भनक नहीं थी कि कारगिल में क्या हो रहा है। सैन्य अभियान निदेशालय को भी उस वक्त पता चला जब सब कुछ हो चुका था।’ तत्कालीन आईएसआई प्रमुख बट्ट ने बाद में स्वीकार किया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के उन इलाकों पर कब्जा कर लिया है जो खाली पड़े थे या सर्दी के दिनों में जहां से भारतीय सैनिक चले गए थे। अजीज का कहना है, ‘इंटरसेप्ट के जरिए पता चला कि भारतीय पक्ष में किस तरह की निराशा है और वे असमंजस की स्थिति में बात कर रहे हैं। ऐसा लगा कि हमारी सेना ने कारगिल में कोई बड़ा अभियान चलाया है।’ मई, 1999 में पाकिस्तान के सैन्य अभियान निदेशालय में मेजर जनरल तौकीर जिया ने कहा कि नार्दन लाइट इनफेंटरी और कुछ दूसरी इकाइयों के सैनिकों ने कारगिल में खाली पड़े क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। अजीज ने कहा कि वह अपनी पुस्तक में कारगिल को लेकर कुछ उन बातों को सही करने के लिए खुलासे किए हैं जिनका जिक्र मुशर्रफ ने अपनी पुस्तक ‘द लाइन आफ फायर’ में किया था।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 04:11 AM
कोई भी आदर्श परिवार लड़कियों को नर्तकी नहीं बनने देगा: हुर्रियत

श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने कश्मीर घार्टी के लड़कियों के रॉकबैंड का जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा समर्थन करने पर आज आश्चर्य प्रकट किया कि राज्य में पश्चिमी संस्कृति एवं अनैतिक मूल्यों के संवर्धन लिए कोई जगह नहीं है। हुर्रियत प्रवक्ता एयाज अकबर ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘कश्मीर सूफियों एवं संतों का स्थान है। यहां पश्चिमी तरह की संस्कृति एवं अनैतिक मूल्यों के संवर्धन के लिए कोई स्थान नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में जोर-जबर्दस्ती या बलप्रयोग का कोई स्थान नहीं है लेकिन कुछ ऐसे मूल्य होते हैं जिन्हें नागरिक को नैतिक एवं धार्मिक परंपराओं की सुरक्षा के लिए अपनाने होते हैं। अकबर ने कहा, ‘हुर्रियत कांफ्रेंस उमर अब्दुल्ला के समर्थन पर अफसोस और आश्चर्य प्रकट करता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह एक तथ्य है कि कोई भी आदर्श परिवार अपनी लड़कियों को नृत्य को पेशा बनाने की अनुमति नहीं देगा ताकि वे महज अजनबियों के लिए मनोरंजन की वस्तु बने।’ इस रॉकबैंड को कथित तौर पर धमकियां मिलने के संदर्भ में प्रवक्ता ने कहा, ‘यह अच्छा नहीं है।’ उमर ने कल लड़कियों के समर्थन में आगे आते हुए कहा था कि पुलिस धमकी की जांच करेगी। लड़कियों वाला यह बैंड पिछले साल दिसंबर में यहां ‘बैटल आफ बैंड’ प्रतिस्पर्धा के बाद सुर्खियों में आ गया था। माना जा रहा है कि लड़कियों ने पुरूष वर्चस्व वाले संगीत में कदम रखकर परंपरा का उल्लंघन किया था।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 04:11 AM
गायन को ‘गैर इस्लामी’ करार दिया मुफ्ती ए आजम ने

श्रीनगर। कश्मीर में लड़कियों के एक रॉक बैंड के लिये उमड़े समर्थन के बीच जम्मू कश्मीर के मुफ्ती ए आजम बशीरुद्दीन अहमद ने आज गायन को ‘गैर इस्लामी’ करार दिया। मुफ्ती ए आजम ने एक फतवा जारी किया और गाना गाने को गैर इस्लामी बताया। उन्होंने बताया, ‘मैंने कहा है कि गायन इस्लामी शिक्षा के अनुरूप नहीं है।’ उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से बैंड की सदस्यों को गायन ‘छोड़ देने’ की सलाह दी जा चुकी है, क्योंकि यह इस्लामी शिक्षाओं के खिलाफ है और उन्हें समाज में कुछ सकारात्मक भूमिका निभाने में मदद नहीं करेगा।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 04:13 AM
राष्ट्रपति ने महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दी

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा से संबंधित अध्यादेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के दो दिन बाद आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसे मंजूरी दे दी । इस अध्यादेश में बलात्कार के बाद अगर पीड़ित महिला की मौत हो जाती है तो दोषी व्यक्ति को मौत की सजा दी जा सकती है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2013 को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था ताकि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आपराधिक कानूनों में तेजी से संशोधन किए जा सकें। यह अध्यादेश संसद के बजट सत्र के शुरू होने के तीन सप्ताह से भी कम समय पहले लाया गया है। न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की सिफारिशों के आधार लाए गए इस अध्यादेश में ‘बलात्कार’ शब्द की बजाय ‘यौन उत्पीड़न’ शब्द का प्रयोग किया गया है ताकि महिलाओं के खिलाफ सभी तरह के यौन अपराधों की परिभाषा को विस्तार दिया जा सके। इस अध्यादेश को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया आई है। विपक्षी भाजपा ने जहां इसका स्वागत किया है वहीं माकपा तथा कई अन्य महिला समूहों ने यह कहते हुए विरोध किया है कि सरकार ने वर्मा समिति की सिफारिशों के साथ अन्याय किया है। यह अध्यादेश दिसंबर में दिल्ली में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार और बर्बर हमले की पृष्ठभूमि में लाया जा रहा है। अध्यादेश में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड संहिता प्रक्रिया (सीआरपीसी) और साक्ष्य अधिनियम में संशोधन का प्रावधान है। इसमें महिलाओं का पीछा करने, ताक-झांक, तेजाब फेंककर हमला करने, अभद्र भाव भंगिमा यथा शब्दों और अनुचित तरीके से स्पर्श करने को लेकर सजा बढाने का प्रावधान है। साथ ही ‘वैवाहिक बलात्कार’ को भी इसके दायरे में लाया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्मा समिति की सिफारिशों से आगे जाकर बलात्कार के वैसे मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया है जिसमें पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से कोमा में चली जाती है। सूत्रों ने बताया कि इस तरह के मामलों में न्यूनतम 20 साल के कारावास की सजा का प्रावधान होगा जिसे दोषी के आजीवन कारावास या मृत्यु तक बढाया जा सकता है। इस संबंध में विशेषाधिकार अदालत के पास होगा। दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के बाद बलात्कारियों को मौत की सजा देने की जोरदार मांग की गई थी लेकिन वर्मा समिति ने इसका समर्थन नहीं किया था। सरकार ने वर्मा समिति की उस सिफारिश को अस्वीकार कर दिया है जिसमें कहा गया था कि सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून के तहत अगर कोई सशस्त्र बल कर्मी महिलाओं के खिलाफ अपराध का आरोपी होगा तो उसके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। कानून को महिलाओं के अनुकूल बनाने के प्रयास के तहत अध्यादेश में यौन अपराध की पीड़िता का बयान सिर्फ महिला पुलिस अधिकारी के लेने का सुझाव दिया गया है। 18 साल से कम उम्र की महिलाओं का आरोपी के साथ आमना-सामना नहीं कराया जाएगा लेकिन जिरह के प्रावधानों को बरकरार रखा गया है। पुलिस अधिकारियों के समक्ष गवाहों की व्यक्तिगत पेशी नहीं होगी। आईपीसी सजा को कम करने की अदालत को अनुमति देता है। अध्यादेश में सजा को कम करने की अदालत की शक्ति को छीन लिया गया है। अगर कोई सरकारी सेवक यौन अपराध के मामले में सहयोग नहीं करता है या कानूनी प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाता है तो उसे कारावास की सजा देने की सिफारिश की गई है। समिति ने पांच साल के कारावास की सिफारिश की थी। अध्यादेश में कहा गया है कि अगर तेजाब हमले का सामना कर रही महिला आत्मरक्षा में आरोपी की हत्या कर देती है तो उसे आत्मरक्षा के अधिकार के तहत सुरक्षा मिलेगी। तेजाब हमले की शिकार महिलाओं को कम से कम इलाज पर आए खर्च जितना मुआवजा देने की समिति की सिफारिश सरकार ने स्वीकार नहीं की है।

bindujain
04-02-2013, 04:47 AM
यौन अपराधों के लिए सख्त कानून आज से
महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूरी दे दी है। इससे बलात्कार के जघन्य मामलों में फांसी और ताउम्र कैद की सजा देना संभव होगा।

गृह मंत्रलय सोमवार को इसे अधिसूचित करेगा इसके बाद देश भर में नया कानून लागू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक फरवरी को आपराधिक कानून में संशोधन अध्यादेश-2013 को मंजूरी प्रदान की थी। शनिवार को इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था। रविवार को गृह मंत्रलय के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने अध्यादेश को मंजूरी प्रदान कर दी है। दिल्ली में गैंगरेप की घटना के बाद जस्टिस वर्मा समिति की कई सिफारिशों को स्वीकार करते हुए इस अध्यादेश में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बलात्कार की जगह पर यौन उत्पीड़न शब्द इस्तेमाल करते हुए कानून को व्यापक बनाया गया है।
नए कानून में यदि बलात्कार के दौरान पीड़िता की मृत्यु होती है या वह कोमा में चली जाती है तो दोषियों को फांसी की सजा होगी। गैंगरेप के मामले में न्यूनतम सजा 20 साल होगी लेकिन उसे ताउम्र तक किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 03:16 PM
सॉलिसिटर जनरल पद से रोहिंटन नरीमन का इस्तीफा

नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिंटन नरीमन ने भारत के सॉलिसिटर जनरल पद से इस्तीफा दे दिया है । ऐसी अफवाह है कि उन्होंने कानून मंत्री अश्विनी कुमार से मतभेदों के कारण यह कदम उठाया है। छप्पन वर्षीय नरीमन को 23 जुलाई 2011 को देश के दूसरे सबसे वरिष्ठ विधि अधिकारी के रूप में सॉलिसिटर जनरल पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास भेजा है और इसकी एक प्रति कानून मंत्री को भेजी है। सूत्रों ने बताया कि नरीमन ने अपने त्यागपत्र में पद छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है। ऐसी अटकलें हैं कि नरीमन कानून मंत्री अश्विनी कुमार तथा मंत्रालय के कुछ निर्देशों को लेकर खुश नहीं थे । माना जाता है कि वह सरकार की ओर से अपने पास पहुंच रहे कुछ निर्देशों के तरीके को लेकर भी अप्रसन्न थे। जब कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सहयोगी के प्रति शुभकामना व्यक्त करता हूं।’ मंत्री ने इस्तीफे के मुद्दे पर ज्यादा कुछ बोलने से इन्कार कर दिया । आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पद से इस्तीफा देना किसी व्यक्ति का खुद का फैसला होता है। रोहिंटन नरिमन को चौदह जुलाई 2011 को तत्कालीन सॉलिसिटर जनरल एस. जी. गोपाल सुब्रमण्यम के इस्तीफा देने के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था। सुब्रमण्यम ने 2 जी स्पेक्ट्रम से संबंधित मामले में उनकी जानकारी के बिना ही उच्चतम न्यायालय में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के प्रतिनिधि के रूप में नरीमन को विशेष अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किए जाने के कारण सालिसीटर जनरल के पद से इस्तीफा दिया था। नरीमन प्रख्यात न्यायविद फली एस नरीमन के पुत्र हैं। वह मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडिया लिमिटेड के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे के साथ मिलकर जिरह कर चुके हैं। यह मामला अंबानी बंधुओं के बीच केजी बेसिन से गैस की आपूर्ति तथा कीमत निर्धारण को लेकर पैदा हुए विवाद से संबंधित था। नरीमन को 1993 में 37 साल की उम्र में वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया था। उस समय भारत के प्रधान न्यायाधीश एम एन वेंकटचलैय्या ने नियमों में संशोधन करते हुए किसी वकील को वरिष्ठ अधिवक्ता बनाए जाने के लिए 45 साल की न्यूनतम आयु सीमा को कम कर दिया था। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस लॉ सेंटर से एलएलबी करने के बाद 1974 में अधिवक्ता के रूप में बार से जुड़े। लॉ सेंटर में वह शीर्ष स्थान हासिल करने वाले छात्रों में शामिल थे। वह आगे की पढाई करने के लिए हार्वर्ड भी गए थे।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 09:38 PM
पाकिस्तान में भारतीय नागरिक की मौत की जांच का आदेश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने आज कहा कि लाहौर में पिछले महीने जेल कर्मी के कथित हमले में मारे गए भारतीय नागरिक चंबैल सिंह की मौत की जांच के आदेश दिए गए हैं । मलिक ने ट्विट किए संदेश में कहा कि मैंने आज संघीय जांच एजेंसी द्वारा जांच के आदेश दिए । वह एक भारतीय ट्विटर यूजर के एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे जिसमें दावा किया गया कि सिंह की पाकिस्तानी जेल में ‘हत्या’ की गई । एक अन्य कैदी और ईसाई वकील तहसीन खान ने आरोप लगाया था कि कोट लखपट जेल में 15 जनवरी को सिंह की जेलकर्मियों ने पीट पीटकर मार डाला था जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे । अधिकारियों ने खान के आरोपों को खारिज किया था और कहा कि सिंह की मौत हृदयाघात से हुई । न्यायिक आयोग की जांच अभी पूरी नहीं हुई है क्योंकि जिन्ना अस्पताल के मुर्दागृह में रखे सिंह के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है । इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी अधिकारियों को सिंह के शव को सौंपे जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 09:39 PM
मौलवी को बरी किए जाने में सौदेबाजी की आशंका

इस्लामाबाद । लाल मस्जिद के मौलवी अब्दुल अजीज की 27 मामलों में से एक छोड़ बाकियों में बरी किए जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मीडिया की खबरों के मुताबिक यह मौलवी और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हुई सौदेबाजी का नतीजा है। पिछले महीने कट्टर मस्जिद के मौलवी अजीज, उनकी पत्नी और दो अन्य मौलवियों को मई 2007 में कुछ पुलिसकर्मियों के हुए अपहरण के मामले में बरी कर दिया गया था । मौलवी के खिलाफ अब सिर्फ एक मामला आबपारा और जिन्ना सुपरमार्केट में भारतीय और अंग्रेजी फिल्में बेचने वाले दुकानदारों को धमकाने का बचा है । डान अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस मामले में भी अजीज के छूट जाने की संभावना है क्योंकि अभियोजन ने उनके खिलाफ काफी कमजोर मामला तैयार किया है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 09:40 PM
जमात ए इस्लामी ने तालिबान के प्रस्ताव को किया खारिज

इस्लामाबाद। जमात ए इस्लामी ने सरकार के साथ बातचीत के मध्यस्थ बनने के प्रतिबंधित संगठन पाकिस्तानी तालिबान के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। जमात के उपमहासचिव फरीद अहमद पिराचा ने कहा कि हम बातचीत के पक्ष में हैं क्योंकि बातचीत के बिना मुद्दों का हल नहीं हो सकता । हालांकि उन्होंने कहा कि जमात ए इस्लामी मध्यस्थ नहीं हो सकता क्योंकि हमारा तकरीक ए तालिबान से कोई लेनादेना नहीं है और उन्होंने हमारी राय लेने के लिए हमें संपर्क नहीं किया। पिराचा ने डान अखबार को बताया कि हम (वार्ता के) मध्यस्थ कैसे हो सकते हैं जब सरकार संसद में पारित किए गए प्रस्तावों को भी लागू करने को तैयार नहीं है। कल जारी एक वीडियो संदेश में तालिबान प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा कि उनका संगठन सरकार के साथ वार्ता के लिए तैयार है अगर पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ , जमात ए इस्लामी प्रमुख मुनव्वर हसन और जमायत उलेमा ए इस्लाम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को मध्यस्थ बनाए । एहसान ने सरकार से मांग की कि बातचीत से पहले कई शीर्ष तालिबानी आतंकियों को रिहा किया जाना चाहिए ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:22 PM
संघर्ष में 25 लोग घायल

मुजफ्फरनगर। शामली जिले में दो समूहों के बीच छिड़े संघर्ष में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दो समुदायों के बच्चे आपस में खेल रहे थे कि उसी दौरान अचानक उनके बीच झगड़ा हो गया जिसने हिंसक रूप ले लिया। दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर र्इंटें फेंकी और वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस झगड़े में 25 लोग घायल हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी जवानों को तैनात किया गया है ।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:23 PM
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद

जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बर्फबारी और बारिश के चलते यातायात संचालन बंद कर दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का संचालन कल दोपहर से ही बंद कर दिया गया था। यातायात अधिकारियों ने कहा कि पीर पंजाल श्रृंखला में भारी बर्फबारी की वजह से यातायात बंद ही रखा गया। यातायात के एक अधिकारी ने कहा कि पीर पंजाल श्रृंखला में भारी बर्फबारी की वजह से यातायात बंद रखा गया। पटनीटॉप और बनिहाल इलाके की जवाहर सुरंग पर भी भारी बर्फबारी हुई, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैंकड़ों वाहन फंसे रहे। रामबान इलाके में भूस्खलन भी हुआ। सीमा और सड़क संस्थान (बीआरओ) अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात संचालन दोबारा बहाल करने के लिए जुटे हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:23 PM
बतौर विदेश मंत्री कैरी का पहला सप्ताहांत रहा व्यस्त

वाशिंगटन।अमेरिका के नए विदेश मंत्री जॉन कैरी का पहला सप्ताहांत काफी व्यस्तता में बीता। इस दौरान वे इस्राइल और फलस्तीन के नेताओं और जापान, दक्षिणी कोरिया, मेक्सिको, तुर्की और कनाडा में अपने समकक्षों से फोन पर बातचीत में व्यस्त रहे। शुक्रवार को विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कैरी ने इस्राइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेस और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से तो बातचीत की ही साथ ही उन्होंने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी बातचीत करके यह दर्शा दिया कि इन दो-देशों के बीच दशकों से चले आ रहे विवाद को सुलझाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। नेतन्याहू से कल फोन पर बात करते हुए कैरी ने अपनी ओर से और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की ओर से इस्राइल की सुरक्षा को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही उन्होंने इस्राइली लोगों और फलस्तीनी लोगों के बीच चिरस्थाई शांति लाने की भी प्रतिबद्धता जताई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कैरी ने इस्राइल के उस कदम की सराहना की जिसमें उसने फलस्तीनी प्रशासन को कर राजस्व दिया है। उनकी बातचीत में ईरान और सीरिया का भी जिक्र आया। कल अब्बास से बातचीत के दौरान कैरी ने इस्राइली लोगों और फलस्तीनियों के बीच शांति बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता और आशा जाहिर की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर फलस्तीनी प्रशासन के लिए बजट सहयोग राशि जारी करने का प्रण लिया। साथ ही उन्होंने इस्राइलियों द्वारा कर राजस्व देने के अहम कदम का भी जिक्र किया। शनिवार को ही उन्होंने तुर्की, कनाडा और मैक्सिको में अपने समकक्षों से भी फोन पर बात की। कल उन्होंने जापान और दक्षिणी कोरिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की। अपनी बातचीत में कैरी और जापानी विदेश मंत्री फ्यूमिओ किशिदा ने इस माह के अंत में जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे की वाशिंगटन यात्रा के लिए आपसी सहयोग पर सहमति व्यक्त की।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:24 PM
चौकस नागरिकों ने बचाया दुर्लभ प्रजाति के विशालतम उल्लू को

नई दिल्ली । पंजाब में लुधियाना के माधोपुरी इलाके से पतंग की डोर में फंसे दुर्लभ प्रजाति के विशालतम उल्लू को चौकस नागरिकों की मदद से बचा लिया गया है। केयर फॉर एनीमल्स एंड प्रोटेक्शन आॅफ एनवायर्नमेंट (केप) इंडिया के मुख्य समन्वयक और भारतीय वन्यजीव न्यास के सदस्य डा संदीप जैन ने बताया कि माधोपुरी के निवासी भूपिंदर सिंह और तरविंदर सिंह ने करीब 27 इंच लंबे इस उल्लू को एक पेड़ पर पतंग की डोर मे फंसकर जान बचाने के लिए पंख फड़फड़ाते हुए देखा । इन दोनों ने इसकी सूचना केप के सदस्यों को दी । स्थानीय नागरिकों और केप के सदस्यों की मदद से आम तौर पर यूरोपीय देशों में पाए जाने वाले इस दुर्लभ पक्षी को पतंग की डोर से निकालकर नीचे लाया गया और इसकी सूचना वन्यजीव प्रशासन को दे दी गई है। इस पक्षी की चोंच बहुत बड़ी होती है और इसके पंजे भी विशाल होते हैं । यह सबसे ज्यादा ताकतवर भी होता है। अपनी चमकदार नारंगी आंखों के कारण यह भयावह लगता है । डा संदीप ने चीन निर्मित प्लास्टिक की डोर की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस डोर से हर वर्ष बड़ी संख्या में हजारों पक्षी मारे जाते हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:26 PM
तेलंगाना मुद्दा :रेड्डी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की

नई दिल्ली। अलग राज्य बनाए जाने के मुद्दे पर जल्द निर्णय करने के लिए तेलंगाना समर्थक गुटों की ओर से बढ़ रहे दबाव के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और मामले पर चर्चा की। रेड्डी ने राज्य के प्रभारी एआईसीसी के महासचिव गुलाम नबी आजाद के साथ भी एक घंटे तक बैठक की। इसके बाद वह सोनिया गांधी के आवास पर गए जहां कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी उनके साथ हो गए। पार्टी के प्रवक्ता पी. सी. चाको ने 30 जनवरी को कहा था कि कांग्रेस तेलंगाना के गठन के खिलाफ नहीं है, लेकिन औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए उसे समय की जरूरत है। उन्होंने संकेत दिया था कि इस प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। चाको ने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना राज्य के खिलाफ नहीं है। हम निर्णय लेने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन औपचारिकताओें को पूरा करना होगा।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:37 PM
भाजपा और आरएसएस नेताओं ने एनआईए अधिकारियों से मुलाकात की

इंदौर! हाल के दिनों में संघ से कथित तौर पर जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने यहां एनआईए अधिकारियों से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा सांसद सुमित्रा महाजन ने किया। उनके साथ भाजपा के स्थानीय विधायक और आरएसएस के नेता भी कल रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों से मिलने पुलिस के आॅफिसर्स मेस गए। नगर भाजपा अध्यक्ष शंकर ललवानी ने कहा, ‘एनआईए को बताया गया कि उन्हें बिना वारंट के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए, न ही तलाशी लेते वक्त या गिरफ्तारी करते वक्त किसी संगठन या राजनैतिक दल पर दोषारोपण करना चाहिए जब तक कि उसे कोई ठोस सबूत नहीं मिले हों।’ बैठक में हुई वार्ता को उद्धृत करते हुए ललवानी ने कहा, ‘महाजन ने उनसे कहा कि क्या एनआईए देश के कानून के बिना काम कर रही है। एनआईए अधिकारियों ने मालवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदौर, देवास, खंडवा और उज्जैन जिलों के गांवों में बिना किसी पूर्व नोटिस के घरों की तलाशी ली थी और इससे तनाव पैदा हो सकता है।’ एनआईए अधिकारियों से कल हुई बैठक पर टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। इंदौर यात्रा पर कल आए भाजपा उपाध्यक्ष कलराज मिश्रा ने भी विस्फोट के मामले में हिंदुओं को फंसाने के लिए एनआईए की निंदा की। एनआईए ने हाल में ही 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट और मालेगांव बम विस्फोट मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की थी।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:54 PM
दलित लड़की से बलात्कार : युवा कांग्रेसी नेता, दो अन्य पर मामला दर्ज

रायगढ ! छत्तीसगढ के रायगढ जिले में 18 साल की एक लड़की के कथित अपहरण और बलात्कार की घटना में एक युवा कांग्रेसी नेता और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर ने कहा कि बारहवीं कक्षा की इस छात्रा द्वारा कल दर्ज कराई गई शिकायत पर सारनगढ सीट के युवा कांग्रेस अध्यक्ष गोल्डी नायक और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ पीड़ित के कथित अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि दो सहयोगियों की पहचान भीमसेन बंजारे और मनोज बंजारे के रूप में हुई है। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक ने हालांकि कहा कि अपराध में उपयोग की गई गोल्डी की कार को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने जिले के सारनगढ कस्बे में एक बस स्टैंड से एक जनवरी को लड़की का अपहरण किया। उस समय पीड़ित चंद्रपुर से अपने दोस्तों के साथ लौट रही थी। वहां से वे पीड़ित को रायगढ ले गये जहां उसे एक घर में दो दिन तक रखकर उससे बलात्कार किया गया। पीड़ित के बयानों के अनुसार, आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे एकांत स्थान पर रखा। आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वे उसके माता पिता की हत्या कर देंगे। पुलिस ने कहा कि कहा जा रहा है कि गोल्डी एक क्षेत्रीय अखबार में पत्रकार भी है। उन्होंने कहा कि आईपीसी और अजा, अजजा कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:56 PM
पुस्तकों और फिल्मों पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं : शशि थरूर

नई दिल्ली। कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ और सलमान रूश्दी की पुस्तक को लेकर छिड़े विवादों की पृष्ठिभूमि में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने आज यहां कहा कि पुस्तकों और सिनेमा से असहमति होने के बावजूद उसपर प्रतिबंध लगाना या उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करना उचित नहीं हैं। यहां विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए थरूर ने कहा कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां लोगों के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। अपनी बात रखने और किसी भी चीज को खारिज करने या सराहने का अधिकार है। पुस्तक मेला केवल व्यावसायिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव है। इस मौके पर भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि किसी भी भाषा को दोयम दर्जे का नहीं कहा जा सकता और हर भाषा में मिट्टी की खुश्बू होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा का अपमान करना सरस्वती का विरोध करना है, क्योंकि हर भाषा में वाग्देवी का वास होता है। हाल में दुष्कर्म के खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग का जिक्र किए बिना उन्होंने कहा कि कानून को बदलने की कोई जरूरत नहीं है। केवल नजरिए को बदलने की जरूरत है और शिक्षा के जरिए नैतिक मूल्यों को बदला जा सकता है। सिंह ने कहा कि हर किसी को अपने अधिकार के बारे में पता होता है, लेकिन ऐसे कितने लोग हैं, जो अपने कर्तव्यों के बारे में भी जानते हैं। इस वक्त दुनिया के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं और बुद्धिजीवी वर्ग उससे निपटने में मदद कर सकता है। उन्होंने आक्रांताओं द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को जलाने का जिक्र करते हुए कहा कि पुस्तकें धरोहर होती है। मैंने खुद पांच साल की उम्र में किताबों का संग्रह शुरू किया था और जम्मू स्थित मेरे व्यक्तिगत पुस्तकालय में इस वक्त करीब पांच हजार किताबें होंगी। उन्होंने कहा कि भारत एक अलहदा देश है, जितनी भाषाएं हमारे देश में हैं, उतनी कहीं नहीं हैं। इन सबके बीच आध्यात्मिक सम्बंध है। इस साल विश्व पुस्तक मेले में फ्रांस सहित 21 देश भाग ले रहे हैं। इस मेले की थीम ‘लोक एवं आदिवासी साहित्य’ रखा गया है। इसमें फ्रांस अतिथि देश के रूप में भाग ले रहा है। भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांक्वा रिशिए ने कहा कि पुस्तक मेले में अथिति देश का दर्जा पाकर बहुत गर्व का अनुभव कर रहे हैं। इसके साथ ही भारत में फ्रांस महोत्सव ‘बोन्जोर इंडिया’ का भी आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं तथा इससे उन्हें और मजबूत किया जा सकेगा, क्योंकि दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करने वाले देश हैं।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 10:58 PM
गृह मंत्री के निवास से कुछ दूरी पर अज्ञात बालिका का शव मिला

भोपाल ! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टी.टी. नगर थाना क्षेत्र मे आज गृह मंत्री के निवास से कुछ दूरी पर एक बालिका का शव मिला जिसकी हत्या की आशंका है। पुलिस उप महानिरीक्षक डी श्रीनिवास वर्मा और पुलिस अधीक्षक ए सिंह समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। वर्मा के मुताबिक बालिका की उम्र लगभग आठ वर्ष प्रतीत होती है और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस सूत्रो के अनुसार बालिका का शव कम से कम तीन हिस्सो मे है और उसका सिर फिलहाल नहीं मिला है। विधिविज्ञान विशेषज्ञो को घटनास्थल पर बुलाया गया है। राज्य के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास से लगभग दो सौ मीटर के दायरे मे खाली पडे इलाके मे झाडियो के बीच यह शव मिला।

Dark Saint Alaick
04-02-2013, 11:04 PM
भाजपा में मोदी समेत प्रधानमंत्री पद के लिए आधा दर्जन योग्य नेता : मेनका गांधी

रांची ! वन्य जीवों की रक्षा के लिए प्रसिद्ध मेनका गांधी ने आज यहां कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए नेताओं की कोई कमी नहीं है और वर्तमान समय में भाजपा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कम से कम आधा दर्जन ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जिनमें प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है। गोवंश पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आयीं मेनका गांधी ने कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण विद्यमान हैं और उनके समान पार्टी में कम से कम आधा दर्जन अन्य वरिष्ठ नेता भी हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जो भी फैसला होगा वह उसका समर्थन करेंगी। यह पूछे जाने पर कि राजग की घटक जनता दल यूनाइटेड को मोदी के नाम पर आपत्ति है, मेनका गांधी ने कहा कि यह जदयू की अपनी समस्या है। भाजपा नेताओं को तो अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:02 PM
आईटी, दूरसंचार पर होगा 36800 करोड़ का निवेश
शोध संस्था गार्टनर ने एक रिपोर्ट में कही बात

नई दिल्ली। बाजार अध्ययन करने वाली संस्था गार्टनर ने कहा है कि मौजूदा वर्ष सरकार आईटी और दूरसंचार क्षेत्र में 36800 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। गार्टनर के मुताबिक यह निवेश आंकड़ा पिछले वर्ष इस क्षेत्र में किए गए निवेश की तुलना में 10.5 प्रतिशत अधिक होगा। यह निवेश सरकारी विभागों में स्थानीय और बह्य' स्तर पर आईटी और दूरसंचार सेवाओं से जुडे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर होगा। गार्टनर ने कहा है कि दूरसंचार सेवाओं मे सबसे ज्यादा खर्च नेटर्वकिंग पर किया जाएगा। नेटर्वकिंग से जुडे उपकरणों पर यह खर्च इस साल 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 11800 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लेगा। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 11100 करोड़ रुपए रहा था। इनमें भी सबसे ज्यादा राशि उद्यम नेटर्वकिंग पर व्यय की जाएगी। आईटी क्षेत्र में अधिकतम राशि सॉफ्टवेयर सेवाओं पर खर्च होगी। डेस्कटॉप और अवसंरचना सॉफ्टवेयर की हिस्सेदारी इसमें सबसे ज्यादा होने के कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इसमें 18 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलेगी। गार्टनर के मुताबिक सरकार की ओर से चलाई गई विशिष्ट पहचान संख्या की महती योजना के कारण भी आईटी क्षेत्र को अप्रत्यक्ष रूप से काफी मदद मिलने जा रही है। यह एक वृहद योजना है, जिसके तहत देश के नागरिकों के पहचान का एक बड़ा आॅनलाइन डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। वर्ष 2014 में देश में आम चुनाव होने हैं। इसके लिए सरकार अभी से नागरिकों का बड़ा डेटा बेस तैयार करने में जुट गई है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:03 PM
बीमा क्षेत्र के लिए जल्द जारी होंगे नए दिशा-निर्देश

हैदराबाद। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) बीमा क्षेत्र के लिए जल्द ही नए दिशा-निर्देश जारी करेगा। इरडा के अध्यक्ष जे. हरि नारायण ने आज यहां कहा कि हम जीवन बीमा और सामान्य बीमा क्षेत्र के नए उत्पादों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए आगामी आठ फरवरी को बीमा क्षेत्र के मौजूदा ढांचे की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि बीमा उद्योग का कारोबार वर्ष 2013 के आखिर तक 20 लाख करोड़ रुपए के आंकडेþ को छू लेगा, जिनमें से तीन लाख करोड़ रुपए गैर जीवन बीमा क्षेत्र और शेष जीवन बीमा क्षेत्र से आएंगे। नारायण ने कहा कि इरडा नए दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है जो जल्द ही नियमों का रूप ले लेंगे। उन्होंने कहा कि इन दिशा निर्देशों से बीमा उत्पादों को बेचने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:03 PM
अमेरिका, अफ्रीका के नए बाजारों में प्रवेश करेगी हीरो

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपना निर्यात कारोबार बढ़ाने के लिए लेटिन अमेरिका और अफ्रीका के आठ-दस नए बाजारों में प्रवेश करेगी। हीरो मोटोकॉर्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अनिल दुआ ने कहा कि हम मार्च तक लेटिन अमेरिका और अफ्रीका के आठ से 10 बाजारों में अपने उत्पाद पेश करने की योजना बना रहे हैं। यह हमारी 2016-17 तक विश्व बाजार में 10 लाख वाहनों का निर्यात करने की योजना के अनुरूप है। फिलहाल कंपनी लेटिन अमेरिका में सिर्फ कोलंबिया को निर्यात करती है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि कंपनी किन बाजारों में निर्यात करने की योजना बना रही है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:04 PM
भारत में विस्तार करेगी आस्ट्रेलियाई क्वांटास

मेलबर्न/अबुधाबी/मुंबई। आस्ट्रेलियाई विमानन कंपनी क्वांटास अगले तीन साल में अपने ड्रीमलाइनर विमान के जरिए भारत और अन्य एशियाई देशों के बीच उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। चार चरणों की अपनी विस्तार योजना के तहत एशियाई बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए कंपनी बीजिंग, सिओल, मुंबई, दिल्ली और टोक्यो-हनेडा के लिए सीधी उड़ान शुरू करने पर विचार कर रही है। क्वांटास ने एक बयान में कहा कि हम जापान एअरलाइन्स, चाइना इस्टर्न, जेट एअरवेज, कैथे पैसफिक और मलेशिया एयरलाइन्स जैसी स्थानीय विमानन कंपनियों के साथ मिलकर इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह एक व्यवस्थित दृष्टिकोण के तहत अपने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान नेटवर्क में सुधार करेगी, ताकि आस्ट्रेलिया और एशिया के मध्य बेहतरीन सेवाएं दे सके।
एतिहाद को तीन गुना मुनाफा :
नए मार्गों में परिचालन और खाड़ी देशों की विमानन कंपनियों से कोड शेयरिंग से अबु धाबी की एतिहाद एअरवेज ने अपने मुनाफे में तीन गुना की बढ़ोतरी दर्ज की है। सरकारी क्षेत्र की कंपनी एतिहाद ने बताया कि वर्ष 2012 में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 4.2 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो 2011 में 1.4 करोड़ डॉलर रहा था। आलोच्य वर्ष में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 4.8 अरब डॉलर हो गई, जो तुलनात्मक अवधि से 17 फीसद अधिक है। उल्लेखनीय है कि एतिहाद ने पिछले साल शंघाई और केन्या की राजधानी नैरोबी समेत छह नए मार्गों में अपना परिचालन शुरू किया था।
स्पाइसजेट ने छुड़ाए गिरवी रखे शेयर :
किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली स्पाइस जेट के एक प्रवर्तक काल एअरवेज ने गिरवी रखे 97.46 लाख से अधिक शेयरों को छुड़ा लिया है। दिसंबर तिमाही की स्थिति के अनुसार काल एअरवेज के पास 15.65 करोड़ शेयर हैं और उसकी स्पाइसजेट में 32.32 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर 12 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपए रहा है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:05 PM
वैश्विक मानदंड के अनुरूप हों ‘ट्रांसफर प्राइसिंग’ नियम
उद्योग मंडल ने बजट पूर्व ज्ञापन में की मांग

नई दिल्ली। उद्योग मंडल सीआईआई ने मांग की है कि बजट में घरेलू ‘ट्रांसफर प्राइसिंग’ नियमों को आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के दिशा-निर्देश के अनुकूल बनाया जाना चाहिए ताकि अनिश्चितता दूर हो सके और निवेशकों में भरोसा पैदा किया जा सके। सीआईआई महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू ट्रांसफर प्राइसिंग के सम्बंध में मानक नियम बनाने की जरूरत है ताकि अनिश्चितता दूर की जा सके और निवेशकों में भरोसा पैदा किया जा सके। ‘ट्रांसफर प्राइसिंग’ एक ही समूह की कंपनियों के बीच कर लाभ उठाने के उद्देश्य से व्यावसाय को कम कर वाले क्षेत्र में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है। सीआईआई ने वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गत दिवस सौंपे बजट-पूर्व मांगपत्र में कहा कि सीआईआई ने सरकार से सिफारिश की है कि जिन मामलों में 100 करोड़ रुपए से अधिक का हस्तांतरण हुआ है उनमें घरेलू ट्रांसफर प्राइसिंग के प्रावधानों को लागू करने की सीमा बढ़ाई जाए। ऐसा बड़े करदाताओं को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। बनर्जी ने कहा कि इस पहल से छोटे करदाताओं को घरेलू ट्रांसफर मूल्यनिर्धारण प्रावधानों के सम्बंध में विभिन्न नियमों के अनुपालन से मुक्ति मिलेगी। ट्रांसफर प्राइसिंग मामले में बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर यह आरोप लगता रहा है कि वे इस प्रणाली का दुरुपयोग करती हैं और कम कर वालों देशों में स्थित सहयोगी कंपनियों के साथ अधिक व्यावसाय कर उन देशों में अधिक मुनाफा दिखाती हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:05 PM
बैंक आफ बड़ौदा को 1011 करोड़ का लाभ

मुंबई। बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) का शुद्ध लाभ दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही में 21.5 प्रतिशत घटकर 1,011.62 करोड़ रुपए रह गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,289.85 करोड़ रुपए रहा था। बीओबी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2012-13 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 9,685.51 करोड़ रुपए की कमाई की जो इससे पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 8,821.32 करोड़ रुपए रही थी। आलोच्य तिमाही में बैंक का फंसा कर्ज (एनपीए) बढ़कर 1.12 प्रतिशत रहा जो इससे पिछली तिमाही में 0.51 प्रतिशत पर था। मूल्य के हिसाब से यह राशि दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 3,363.23 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 1,325.27 करोड़ रुपए पर थी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:06 PM
एअरटेल ने शुरू किया ‘अपनी चौपाल’ पोर्टल

नई दिल्ली। भारती एअरटेल ने मूल्यवर्द्धित सेवाओं की जानकारी देने वाले आवाज आधारित निदान पोर्टल की शुरुआत की। इस निदान को सक्रिय करके स्थानीय भाषाओं में कृषि, आध्यात्म, नौकरी, मनोरंजन, शिक्षा और स्वास्थ्य की नवीनतम सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि आवाज आधारित सॉल्यूशन पोर्टल ‘अपनी चौपाल’ को ग्रामीण एवं अर्ध शहरी क्षेत्र के बाजारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। देश भर के उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 58080 पर इस मूल्यवर्द्धित सेवा का लाभ उठा सकते हैं। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (दिल्ली एवं राजधानी क्षेत्र) रोहित गोठी ने कहा कि इस सेवा के माध्यम से उपभोक्ता कृषि तकनीक सीखने के अलावा मंडी भाव और सरकारी क्षेत्र की नौकरियों के अलावा मनोरंजन आदि सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:06 PM
राजीव गांधी इक्विटी योजना से जुड़े उत्पादों पर जोर
सेबी के पास करीब आधा दर्जन कंपनियों ने दी अर्जी

नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष की समाप्ति नजदीक आने के साथ ही कर छूट की पेशकश करने वाले उत्पादों की मांग बढ़ने के मद्देनजर म्यूचुअल फंड कंपनियां एक के बाद एक ऐसे उत्पाद पेश कर रही हैं जिनमें ‘राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना’ (आरजेस) का फायदा मिल सकता है। करीब आधा दर्जन म्यूचुअल फंड कंपनियों ने बाजार नियामक सेबी के पास नए राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना से जुड़े उत्पादों की मंजूरी के लिए अर्जी दी है। कोटक, क्वांटम, गोल्डमैन साक्स, मोतीलाल ओसवाल और रेलीगेयर ने बाजार मध्यस्थों को कुछ मौजूदा योजनाओं के सम्बंध में सूचित किया है, जिसके तहत राजीव गांधी इक्विटी योजना का फायदा मिल सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक मौजूदा योजनाओं को ‘राजीव गांधी इक्विटी योजना के फायदे वाली’ करार देने से म्यूचुअल फंड कंपनियों को नया फंड पेश करने में होने वाले खर्चे से बचने में मदद मिलेगी और इनमें ऐसे निवेशक आकर्षित हो सकेंगे जो कर-छूट वाली योजनाआें का फायदा उठाना चाहते हैं। राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना से जुड़ी योजनाओं में निवेश करने वाले नए खुदरा निवेशकों को आयकर में लाभ मिलेगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:07 PM
कर चोरी पर लगाम लगाएगा ‘वर्चुअल आफिस’
वित्त मंत्रालय तैयार कर रहा है आनलाइन डाटा बैंक

नई दिल्ली। कर चोरी और काले धन पर लगाम लगाने के लिए वित्त मंत्रालय एक आनलाइन डाटा बैंक तैयार कर रहा है। इसके जरिए विभिन्न स्रोतों से अवैध धन से जुड़ी जानकारी जुटाने और इस मामले में प्रभावी तालमेल बनाया जा सकेगा। यह आनलाइन प्रणाली वित्तीय जांच कर्मियों के लिए डाटा बैंक के तौर पर काम करेगी। इसका नाम ‘वर्चुअल आफिस’ रखा गया है। यह वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (एफआईयू-इंडिया) द्वारा तैयार संदिग्ध रिपोर्ट (एसटीआर) की निगरानी में भी मदद करेगा। यह इकाई संदिग्ध वितीय लेन-देन के सम्बंध में प्रवर्तन एजेंसियों और दूसरी विदेशी इकाइयों से सूचना प्राप्त करने, इनका विश्लेषण करने और जरूरी सूचनाएं मुहैया कराती है। इसमें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), राजस्व आसूचना महानिदेशालय (डीआरआई), केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी), केंद्रीय उत्पाद खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) और एफआईयू-इंडिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक अमेरिकी अनुसंधान संगठन द्वारा तैयार ‘विकासशील देशों से गैरकानूनी धन का प्रवाह : 2001-2010 ’ रिपोर्ट के मुताबिक भारत को पिछले दशक में काले धन की वजह से 123 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। एफआईयू-इंडिया ने 2011-12 के दौरान करीब 13,871 संदेहास्पद लेनदेन की रिपोर्ट तैयार की। इनमें से सबसे जयादा 10,956 सीबीडीटी को 1,615 प्रवर्तन निदेशालय को और 1,130 सीबीईसी, डीआरआई और डीजीसीईओ को पहुंचाई गई। 117 संदिग्ध लेनदेन की सूचना रिपोर्ट सेबी और 51 रिजर्व बैंक को दी गई। दो रिपोर्ट बीमा नियामक इरडा को भी पहुंचाई गई। एसटीआर के तहत 10 लाख रुपए अथवा इससे अधिक के संदेहास्पद लेनदेन पर नजर रखी जाती है। इस तरह का लेनदेन नशीले पदार्थों के व्यापार, अवैध आयात अथवा निर्यात और दूसरे अवैध कार्यों में हो सकता है। संदेहास्पद लेनदेन रिपोर्ट पर नजर रखने के लिए ही ‘वर्चुअल आॅफिस’ तैयार किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:08 PM
श्रीलंका के खिलाफ अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा भारत
दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी

मुम्बई। मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड से 32 रन से हारने के बाद मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम आईसीसी महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है। ग्रुप-ए में अभी तक प्रत्येक टीम ने एक-एक मैच जीता है और ऐसे में भारत को सुपर सिक्स में अपना स्थान पक्का करने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पहले मैच में वेस्टइंडीज को 105 रन से हराने के भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के 272 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। दूसरी तरफ श्रीलंका ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया है, लेकिन दूसरे मैच में उसकी टीम वेस्टइंडीज से 209 रन से हार गई थी। विश्व कप में भारत की पहली शतकवीर तिरुष कामिनी और पूनम राउत के बीच पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ये दोनों इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चल पाई थी, लेकिन उनसे मंगलवार को फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज में कड़ा मुकाबला :
आईसीसी महिला विश्व कप में गु्रप-ए में सभी टीमों ने एक-एक जीत दर्ज कर ली है, जिससे मुकाबला रोमांचक चरण में पहुंच गया है और मंगलवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड की भिड़ंत आत्मविश्वास से भरी वेस्टइंडीज से होगी । इन दोनों टीमों ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद क्रमश: भारत और श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले की विजेता टीम सुपर सिक्स चरण में पहुंचेगी।
पाकिस्तान का सामना द. अफ्रीका से :
महिला विश्वकप के ग्रुप-बी में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने वाली पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सुपर सिक्स चरण में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी और निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए एडी चोटी का जोर लगा देगी।
आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में शीर्ष की जंग :
पहले ही सुपर सिक्स में जगह बना चुके न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने के लिए जंग लड़ेंगे। वर्ष 2000 के चैम्पियन न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आसान जीत के साथ अपने तेवर दिखा दिए हैं। आस्ट्रेलिया खिताब का प्रबल दावेदार है लेकिन उसकी बल्लेबाज अब तक टूर्नामेंट में इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:09 PM
कनाडा पहली बार डेविस कप के क्वार्टरफाइनल में
पांच बार के चैम्पियन स्पेन को हराया

पेरिस। राफेल नडाल सहित चोटी के कई खिलाड़ियों के बिना खेल रहा पांच बार का चैम्पियन स्पेन डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट में कनाडा से हार गया जबकि 32 बार के विजेता अमेरिका ने बेहद कड़े मुकाबले में ब्राजील को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मिलोस राओनिक ने वैंकुवर में खेले गए मुकाबले में गुलेरमो गर्सिया लोपेज को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर कनाडा को 3-2 से जीत दिलाई। इस तरह से कनाडा पहली बार डेविस कप क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा जहां अप्रेल में उसका मुकाबला इटली से होगा। पिछले पांच साल में तीन बार खिताब जीतने वाला स्पेन इस बार नडाल, डेविड फेरर, निकोलस अल्मार्गाे और फर्नांडो वर्डास्को के बिना खेलने के लिए उतरा था। पिछले साल का उपविजेता पहले दिन ही दोनों एकल हार गया था। मार्सेल ग्रैनोलर्स और मार्क लोपेज ने युगल मैच जीतकर स्पेन की उम्मीदें बरकरार रखी, लेकिन दुनिया में 15वें नंबर के राओनिक को रोकना आसान नहीं था। स्पेन को 2006 के बाद पहली बार पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी। अल्बर्ट रामोस ने महज औपचारिक रह गए दूसरे उलट एकल में फे्रक डेनसेविच को 7-5, 6-4 से हराकर हार का अंतर कम किया।
अमेरिका उलटफेर से बचा :
उधर फ्लोरिडा के जैकोन्सविले में सैम क्वेरी ने ब्राजील के थियगो एल्विस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर अमेरिका को उलटफेर से बचाया। अमेरिका ने 3-2 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। ब्राजील के थामस बेलुची ने शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जॉन इस्नर को 2-6, 6-4, 6-7, 6-4, 6-3 से हराकर अपनी टीम को बराबरी दिलाई थी। अमेरिका ने शुरुआती दोनों एकल मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन शनिवार को बॉब और माइक ब्रायन की युगल जोड़ी को मार्सेलो मेलो और बू्रनो सोरेस से 7-6, 6-7, 6-4, 3-6, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
चेक गणराज्य अंतिम आठ में :
इस बीच चेक गणराज्य ने स्विट्जरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। चेक गणराज्य युगल मैच जीतने के बाद 2-1 से आगे चल रहा था। इसके बाद टामस बर्डिच ने पहले उलट एकल में स्टेनिसलास वावरिंका को 6-3, 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाया। चेक गणराज्य को क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए अब कजाकिस्तान जाना होगा। कजाकिस्तान ने अस्ताना में विश्व ग्रुप के मुकाबले में आस्ट्रिया को 3-1 से हराया। उधर तूरीन में इटली ने क्रोएशिया को हराकर 1998 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अर्जेंटीना भी जर्मनी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका मुकाबला फ्रांस से होगा। फ्रांस ने इसराइल को हराया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:10 PM
दक्षिण अफ्रीका ने जीता पहला टेस्ट
पाकिस्तान को 211 रन से हराया, मैन आफ द मैच स्टेन ने लिए 11 विकेट, डिविलियर्स ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

जोहान्सबर्ग। डेल स्टेन ने दूसरी नई गेंद से तूफानी गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन यहां लंच से पहले ही 211 रन की जीत दिला दी। स्टेन ने वांडरर्स स्टेडियम में रविवार के नाबाद बल्लेबाजों असद शाफिक और मिस्बाह उल हक को नई गेंद के पहले तीन ओवरों में ही पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की रही सही उम्मीदों को भी तोड़ दिया। इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद दो और विकेट हासिल करते हुए पारी में 52 रन देकर पांच और मैच में 60 रन देकर 11 विकेट चटकाए। पहली पारी में छह कैच लपकने वाले विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने दूसरी पारी में भी पांच कैच पकड़े। उन्होंने इसी मैदान पर 1995-96 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के जैक रसेल के 11 शिकार के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके साथ ही डिविलियर्स टेस्ट इतिहास में किसी मैच में शतक जड़ने और 10 या इससे अधिक शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 103 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने सोमवार को चार विकेट पर 183 रन से आगे खेलना शुरू किया और मिस्बाह और शाफिक ने सुबह पांच ओवर में 20 रन जोड़े। इसके बाद नई गेंद लेकर स्टेन ने पाकिस्तान की पारी को ध्वस्त किया। स्टेन ने इससे पहले शाफिक को जैक्सकालिस के हाथों दूसरी स्लिप में कैच कराया। उन्होंने 168 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए। अगले ओवर में स्टेन ने पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह को विकेट के पीछे कैच कराया जिन्होंने 167 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। सरफराज अहमद फिलेंडर की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे जबकि मोर्नी मोर्कल की गेंद पर सईद अजमल डिविलियर्स के मैच के 10वें शिकार बने। उमर गुल ने 23 रन की अपनी पारी के दौरान गेंदबाजों को हताश किया। मोर्कल दुर्भाग्यशाली रहे जब उन्होंने जुनैद खान को आउट किया, लेकिन यह गेंद नोबॉल थी। स्टेन ने इसके बाद गुल को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि जुनैद को पगबाधा आउट करके लंच से पहले के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान की पारी का अंत करके अपनी टीम को जीत दिलाई। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 14 से 18 फरवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:10 PM
वनडे और टी-20 में बदलाव चाहते हैं वार्न

मेलबर्न। दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के भविष्य के घोषणापत्र के दूसरे भाग में क्रिकेट आस्ट्रेलिया की विवादास्पद रोटेशन नीति की आलोचना करते हुए सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों वनडे और टी-20 में बदलाव का सुझाव दिया है। वार्न ने अपनी वेबसाइट शेनवार्न.कॉम पर लिखा है कि हमने कई बार खेल के नियमों में बदलाव किए। इससे सभी भ्रमित रहे। अब एकदिवसीय क्रिकेट को नए सिरे से तैयार करने का समय है। क्षेत्ररक्षण में किसी तरह के प्रतिबंध की जरूरत नहीं। आप जहां चाहते हो वहां क्षेत्ररक्षक खड़ा कर सकते हो। इससे कई विकल्प मिलेंगे तथा आक्रामक कप्तान और टीमें जीत दर्ज करेंगी। केवल यही नियम होना चाहिए कि कोई भी गेंदबाज दस ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वेंटी- 20 क्रिकेट के बारे में कहा कि इसमें प्रत्येक गेंदबाज के न्यूनतम ओवरों की संख्या चार से बढ़ाकर पांच करनी चाहिए। इस तरह से चार गेंदबाज पांच ओवर कर सकते हैं तथा प्रत्येक मैदान बड़ा होना चाहिए। इस 43 वर्षीय खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति की आलोचना की है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:11 PM
आस्ट्रेलियाई टीम में लौटे वाटसन

मेलबर्न। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की शृंखला को ध्यान में रखते हुए आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अगले दो एकदिवसीय मैचों के लिए आॅलराउंडर शेन वाटसन को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। वाटसन पहले दो वनडे में खेलने वाले उस्मान ख्वाजा की जगह लेंगे। इसके बाद वह टेस्ट टीम के आखिरी ग्रुप के साथ भारत पहुंचेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने टीम को तीन अलग-अलग ग्रुपों में भारत भेजने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया पहले दोनों वनडे जीत चुका है और वह कैनबरा में होने वाले तीसरे वनडे में जीत दर्ज करके वेस्टइंडीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा।

टीम: माइकल क्लार्क (कप्तान), बैली, कटिंग, डोहर्टी, फाकनर, एरोन फिंच, फिलिप ह्यूज, मिशेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैकाय, स्टार्क, मैथ्यू वाडे और वाटसन।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:11 PM
अजहर ने टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा जताई

लंदन। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीआई उन्हें इसकी पेशकश करती है तो वह भारतीय क्रिकेट के साथ जुड़ना चाहेंगे। मैंने जितना भी क्रिकेट खेला है, उससे काफी कुछ सीखा है और मैं इस कौशल को युवा खिलाड़ियों को देना चाहूंगा। मेरा इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ तरीके से करना बीसीसीआई पर निर्भर करता है। मैं निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट से जुड़ना चाहूंगा। लंदन स्कूल आफ इकोनोमिक्स के सालाना कार्यक्रम के हिस्से के तहत भारत-पाक छात्रों के बीच लार्ड्स स्टेडियम में हुए मैत्री मैच में बतौर मुख्य अतिथि आए अजहर ने कहा कि भारतीय टीम की कोचिंग के बारे में फैसला करना बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन मैं भारतीय क्रिकेट के फायदे के लिए किसी भी भूमिका में उपलब्ध हूं। पिछले साल नवंबर में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई द्वारा उनके कथित रूप से मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के लिए लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:12 PM
राजस्थान रॉयल्स को 98.5 करोड़ रुपए का नोटिस

नई दिल्ली/मुम्बई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स को अपने व्यवसाय संचालन में विदेशी मुद्रा विनिमय कानून के उल्लंघन के आरोप में लगभग 100 करोड़ रुपए जुर्माने का नोटिस दिया है। सूत्रों ने बताया कि फेमा के तहत दो साल की जांच के बाद ईडी ने नोटिस जारी किए हैं। रॉयल्स आईपीएल फे्रंचाइजी को तीन अलग-अलग नोटिस जारी किए गए हैं जो कुल 98.5 करोड़ रुपए के हैं। राजस्थान रॉयल्स के मालिक जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) और इसके निदेशकों को 50 करोड़ रुपए जबकि मारिशस के ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग और इसके निदेशकों को 34 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है। नवीनतम नोटिस ब्रिटेन के मैसर्स एनडी इनवेस्टमेंट्स और इसके निदेशकों को 14. 5 करोड़ रुपए का दिया गया है। तीनों पक्ष फेमा के अपील प्राधिकरण में इन जुर्माने के नोटिस के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इस आदेश में आईपीएल टीम को 45 दिन के अंदर राशि जमा कराने को कहा गया है। मामले में राजस्थान रॉयल्स ने बात करने से इंकार करते हुए कहा कि वह अपने वकीलों से बात करेंगे।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:12 PM
क्लार्क ने चौथा एलेन बॉर्डर पदक जीता

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने रविवार को मेलबर्न में भव्य समारोह में देश के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में अपना चौथा एलेन बॉर्डर पदक जीता। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरस्कार एलेन बॉर्डर पदक को 31 वर्षीय क्लार्क और उनके पूर्ववर्ती कप्तान रिकी पोंटिंग ने चार-चार बार जीता है। आस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान क्लार्क ने लगातार दूसरे साल यह पदक जीता। उन्हें 198 मत मिले। माइक हसी और दो बार के विजेता शेन वाटसन 165 मत के साथ संयुक्त रूप से उप विजेता रहे। क्लार्क को इसके अलावा साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट का पुरस्कार भी लगातार दूसरी बार मिला। उन्होंने पिछले साल 25 फरवरी से इस साल 28 जनवरी के वोटिंग समय के दौरान नौ टेस्ट में 77.14 की औसत से 1080 रन बनाए। वाटसन ने साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी जबकि तेज गेंदबाज क्लाइंट मैकाय ने सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिल ह्यूज को साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुना गया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:13 PM
बर्किना फासो और नाइजीरिया सेमीफाइनल में

रस्टनबर्ग(दक्षिण अफ्रीका)। बर्किना फासो और नाइजीरिया ने अफ्रीकन नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, लेकिन खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही आइवरी कोस्ट की टीम एक बार फिर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। बर्किना फासो ने क्वार्टरफाइनल में जोनाथन पित्रोंइपा के अतिरिक्त समय में किए गए गोल से टोगो को 1-0 से शिकस्त दी जबकि नाइजीरिया ने रस्टनबर्ग में आइवरी कोस्ट के खिलाफ उलटफेर करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मे नाइजीरिया का मुकाबला बुधवार को डरबन मे माली से होगा जबकि उसी दिन नेल्सप्रूट में दूसरे सेमीफाइनल मे घाना और बर्किना फासो की टीमें आमने-सामने होगी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:13 PM
झारखंड के 33 क्रिकेटर दो साल के लिए निलंबित

जमशेदपुर। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने जाली आयु प्रमाणपत्र देने के कारण अंडर-16 के 33 क्रिकेटरों को दो साल के निलंबित कर दिया है। अंडर-16 टूर्नामेंट समिति के समन्वयक आसिम कुमार सिंह ने बताया कि बीसीसीआई के चिकित्सकों की समिति ने अंडर-16 वर्ग के 52 क्रिकेटरों की आयु जानने के लिए परीक्षण किए, जिसमें 19 ही सही साबित हुए। बाकी 33 खिलाड़ी अधिक उम्र के पाए गए। टूर्नामेंट समिति ने इन क्रिकेटरों को पांच साल के लिए निलंबित करने का फैसला किया था, लेकिन उनके कॅरियर को ध्यान में रखते हुए इसे घटाकर दो साल कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:13 PM
आईपीएल में खेलने को लेकर उत्साहित हैं सैमी

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के कारण उन्होंने स्थानीय भाषा तेलुगु के भी कुछ शब्द सीखने शुरू कर दिए हैं। सैमी को नई फे्रंचाइजी सनराइजर्स ने चार लाख 25 हजार डॉलर में खरीदा। यह आॅलराउंडर पहली बार इस टी-20 टूर्नामेंट में खेलेगा। सैमी इससे काफी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए सनराइजर्स का आभार भी व्यक्त किया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:14 PM
सेमीफाइनल, फाइनल मैचों की टिकटों की बिक्री शुरू

नई दिल्ली। हीरो हॉकी इंडिया लीग के रांची में बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में नौ और 10 फरवरी को होने वाले दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरूहो गई है । इन मैचों की टिकटे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टिकटजेनी डॉट इन से खरीदी जा सकती है। इसके अलावा टिकटे स्टेडियम के गेट नंबर दो पर उपलब्ध है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:14 PM
विविधतापूर्ण गेंदबाजी कर रहा हूं : धवल

मुम्बई। रणजी ट्रॉफी चैम्पियन मुम्बई की गेंदबाजी के अगुआ धवल कुलकर्णी ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मैच से पहले कहा कि वह अब अधिक तेज और विविधतापूर्ण गेंदबाजी कर रहे हैं। सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में 56 रन देकर नौ विकेट लेने वाले कुलकर्णी ने कहा कि मैं अपनी फिटनेस पर अधिक काम कर रहा हूं। मैं नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। सत्र से पहले मेरा लक्ष्य नियमित गति से गेंदबाजी करना था। मैं पहले ऐसा नहीं कर पाता था और मैंने इस पर काम किया। मैं अपनी रफ्तार बढ़ाना चाहता था और मैंने ऐसा किया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:15 PM
सचिन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए सर्वाधिक शतक

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से शुरूहोने वाली टेस्ट सीरीज में सभी की निगाहें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर पर टिकी रहेंगी, जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 20 शतक लगाए हैं। सचिन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों मे कुल 106 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके नाम पर कई बेहतरीन पारियां दर्ज है। आस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज गेंदबाज हमेशा सचिन के निशाने पर रहे हैं फिर चाहे वह 1992 में पर्थ में बनाए गए 114 रन हो या फिर शारजाह में किया गया बेमिसाल प्रदर्शन। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन की इन पराक्रमी पारियों का वर्णन खेल पत्रकार धमेद्र पंत ने अपनी किताब ‘सचिन के सौ शतक’ में किया है। नेशनल बुक ट्रस्ट से प्रकाशित यह किताब प्रगति मैदान में लगे विश्व पुस्तक मेले में खूब धूम मचा रही है। लेखक ने हाल ही में पालम मैदान में सर्विसेज के खिलाफ रणजी के सेमीफाइनल में मुम्बई की ओर से खेलने आए सचिन को अपनी किताब की प्रति भी भेंट की थी। सचिन ने अपने कॅरियर का पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ1990 में मैनचेस्टर में लगाया था। इसके बाद उन्होंने जनवरी 1992 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 148 रन की पारी खेली थी। पर्थ मे तीन फरवरी 1992 को खेली गई 114 रन की पारी से तो सर डॉन ब्रेडमैन सहित कई आस्ट्रेलियाई सचिन के मुरीद बन गए थे।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:15 PM
फुटबॉल में फिक्सिंग का भूचाल
680 मैच फिक्स, विश्व कप, यूरोपियन कप के क्वालीफाइंग और कई यूरोपीय देशों के शीर्ष लीग मैच शामिल

हेग। दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल में फिक्सिंग का भूचाल आ गया है और यूरोपीय जांचकर्ताओं ने दावा किया है कि यूरोप, अफ्रीका, एशिया और दक्षिण तथा मध्य अमेरिका में 680 मैचों के फिक्स होने का संदेह है। इनमें 380 मैच तो अकेले यूरोप में हैं। यूरोपियन अपराध रोधी एजेंसी यूरोपोल के प्रमुख राब वेनराइट ने कहा कि संयुक्त जांच से 15 देशों में 425 भ्रष्ट अधिकारियों- खिलाड़ियों और अपराधियों की पहचान की गई है। फिक्स मैचों में विश्व कप और यूरोपियन कप के क्वालीफाइंग और कई यूरोपीय देशों में शीर्ष लीग मैच शामिल है। जांचकर्ताओ ने कहा कि एशिया से आपराधिक व्यक्ति इस मैच फिक्सिंग में शामिल है। कुछ मैच यूरोप से बाहर फिक्स किए गए हैं। वेनराइट ने कहा कि फिक्सिंग का यह गोरखधंधा सिंगापुर से चलाया जा रहा था। जिन मैचों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है और जिनकी फिक्सिंग के लिए पहचान की गई हैं वे 2008 से 2011 के बीच खेले गए थे। करीब 380 मैच तो यूरोप में है जबकि 300 मैचों की पहचान अफ्रीका, एशिया, दक्षिण तथा मध्य अमेरिका में की गई है। इन मैचों में विश्व कप और यूरोपियन चैम्पियनशिप तथा यूरोपियन क्लब टीमों के लिए चैम्पियंस लीग के मैच शामिल हैं। फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और अरबों लोग इसका सीधा प्रसारण दुनिया भर में देखते है। इससे कुछ क्लबों और प्रसारकों को भारी मुनाफा होता है। इस संयुक्त जांच में यूरोपोल और कई देशों के जांचकर्ता शामिल थे। जर्मनी के एक जांचकर्ता ने कहा कि फिक्सिंग के लिए रिश्वत को खिलाडियों और रेफरियों तक पहुंचाने के लिए बाकायदा नेटवर्क बना हुआ है। जर्मन जांचकर्ता फ्रेडहेल्म एल्थेस ने कहा कि इस गोरख धंधे में15 देशों में 425 भ्रष्ट खिलाड़ी और अधिकारी तथा आपराधिक तत्व पाए गए हैं। हमारे पास 150 मामलों में तो बाकायदा सबूत है। इस नेटवर्क का संचालन सिंगापुर से होता है और हर मैच के लिए एक लाख यूरो तक की रिश्वत दी जाती है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:16 PM
ईरानी कप मुकाबले में नहीं खेलेंगे चोटिल आगरकर

मुम्बई। हाल में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली मुम्बई की टीम शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप क्रिकेट मुकाबले में अपने कप्तान अजीत आगरकर के बिना उतरेगी। आगरकर को ग्रोइन इंजरी है। मुम्बई क्रिकेट संघ के महासचिव नितिन दलाल ने कहा कि आगरकर ग्रोइन की चोट के कारण मैच से बाहर हो गया है। उन्हें रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान यह चोट लगी थी। टीम की अगुवाई अभिषेक नायर करेंगे, लेकिन अजीत के विकल्प के तौर पर किसी को नहीं चुना गया है। ईरानी कप मुकाबले की शुरुआत छह फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में होगी। आगरकर ने रणजी फाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में 28 फरवरी को सौराष्ट्र की दूसरी पारी में युवा तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी के साथ मिलकर शानदार गेंदबाजी की थी और मुम्बई को 40वीं बार चैम्पियन बनाया था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:16 PM
भारत को विशेष ओलिंपिक में 13 स्वर्ण

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के पेयोंग चांग में चल रहे विशेष शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में भारत के खिलाड़ी अब तक 13 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। भारत ने अब तक 13 स्वर्ण पदक के अलावा 15 रजत और 12 कांस्य पदक जीत लिए हैं। भारत की लड़कियों ने फ्लोर हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता जबकि पुरुषों की फ्लोर हॉकी के फाइनल में ताइपे से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भरत भाटिया ने एलपाइन जाइंट स्लोलम स्पर्द्धा में तीन स्वर्ण जीते। इसके अलावा उसने एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता। विशेष शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में 120 देशों से करीब 2200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:17 PM
आईपीएल नहीं ईरानी ट्रॉफी पर ध्यान दे रहे हैं नायर

मुम्बई। इस सत्र में मुम्बई की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले अभिषेक नायर का ध्यान अभी छह फरवरी से यहां शेष भारत के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मैच पर लगा है और वह इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में अपनी 3.5 करोड़ रुपए की कीमत का जश्न नहीं मना रहे हैं। नायर ने वानखेड़े स्टेडियम पर मुम्बई के अभ्यास सत्र के बाद कहा कि जल्द ही ईरानी ट्रॉफी मैच होना है और इसलिए मैं इस पर ध्यान नहीं दे पाया हूं। मेरा ध्यान अभी ईरानी ट्रॉफी मैच पर है। उम्मीद है कि इसके बाद या अच्छा आईपीएल गुजरने के बाद मैं पैसे के बारे में सोच सकता हूं। अभी यह मेरे दिमाग में नहीं है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:17 PM
चौटाला के समर्थकों पर एनआरएआई ने लगाई रोक

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आईएसएसएफ और अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के निर्देशों पर राज्य संघों के उन सभी पदाधिकारियों को छह अप्रेल के चुनावों में भाग लेने से रोक दिया है, जिन्होंने आईओए चुनावों में अभय सिंह चौटाला गुट का पक्ष लिया था। एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने कहा कि हम अपनी अंतर्राष्ट्रीय संस्था से मान्यता गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते। इसलिए हमने यह कदम उठाया। भारतीय ओलिंपिक संघ को पिछले दिसंबर में आईओसी ने निलंबित कर दिया था। उसने यह कदम उसकी चेतावनी के बावजूद राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप चुनाव कराने और सरकारी हस्तक्षेप के कारण उठाया था। एनआरएआई ने एक फरवरी को अपनी आखिरी बैठक में कहा था कि जिस व्यक्ति ने भी 25 नवंबर 2012 को आईओए के अवैध चुनावों में हिस्सा लिया, उसे एनआरएआई के किसी मंच पर किसी भी अधिकार से बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एनआरएआई के करीबी सूत्रों ने कहा कि इसमें आईओसी सदस्य और आईओए के पूर्व महासचिव रणधीर सिंह का हाथ है। एक सूत्र ने कहा कि रणधीर एनआरएआई के वर्तमान पदाधिकारियों के करीबी है और आईओए चुनावों में उनकी दूसरे गुट के सामने नहीं चल पाई थी। इसलिए एनआरएआई का मानना है कि यदि राज्य संघों के इन अधिकारियों को अप्रेल के चुनावों में भाग लेने की अनुमति दी जाती है तो वह वर्तमान सत्ताधारी गुट के विरोधियों का साथ दे सकते हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:21 PM
आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की तैयारी
25 से 50 हजार तक की और छूट दे सकती है सरकार

नई दिल्ली। सरकार आम आदमी को और अधिक राहत पहुंचाने के लिए आयकर सीमा में छूट देने की तैयारी कर रही है। इसी महीने संसद में पेश किए जाने वाले केंद्रीय आम बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। यह सीमा बढ़ाकर सवा दो लाख रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक की जा सकती है। वर्तमान में यह सीमा 2 लाख रुपए है। सूत्रों के मुताबिक बजटीय घाटे में हुई वृद्धि के कारण सरकार फिलहाल आयकर छूट की सीमा को ज्यादा बढ़ा नही सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होगा कि सरकार आम मध्यम वर्गीय लोगों को आयकर से कोई राहत नहीं देगी। कर योग्य आय की सीमा को पच्चीस से पचास हजार रुपए तक बढ़ाए जाने की उम्मीद है। इससे एक ओर तो आम आदमी की जेब में बचत का इजाफा होगा वहीं दूसरी ओर सरकार के खजाने पर भी ज्यादा बोझ नहीं बढ़ पाएगा। सूत्रों ने बताया कि उद्योग परिसंघो के मुखियाओं ने बजट पूर्व बैठकों में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपए करने की मांग रखी थी, लेकिन सरकार ने इतना अधिक बोझ सहन करने में अपनी असमर्थता जताई। उद्योग परिसंघों का मानना है कि लोगों की जेब में ज्यादा रुपए बचने से निवेश और बचत को बढ़ावा मिलेगा जिससे अर्थव्यवस्था में तेजी आ सकती है। परिसंघों ने वित्तमंत्री से उत्पाद कर एवं सेवा कर को भी घटाने की मांग की है। सूत्रों का मानना है कि वित्तमंत्री द्वारा बजट घाटे की भरपाई के लिए तमाम उपाए किए जाने के कारण सरकार शायद ही उत्पाद कर एवं सेवा कर में छूट दे सके। हाउसिंग लोन के ब्याज की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है ताकि हाउसिंग सेक्टर में आई मंदी को तेजी में बदला जा सके।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:22 PM
महिपाल व मलखान को अस्पताल से जेल भेजने के आदेश

जोधपुर। भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा एवं कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई को अदालत ने अस्पताल से जेल भेजने के आदेश दिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामलात की विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश गिरीश कुमार शर्मा ने इस सम्बंध में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से पेश प्रार्थना पत्र पर यह आदेश दिए। अदालत ने इस मामले में गत दो फरवरी को ही बहस पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई ने अदालत से आग्रह किया कि दोनों आरोपी जिस बीमारी का उल्लेख कर इलाज करा रहे हैं उसका उपचार आज तक नहीं कराया। इस पर मेडिकल रिपोर्ट के तलब करने पर इनके कोई खास बीमारी का उल्लेख नहीं पाया गया और अदालत ने मदेरणा को जयपुर एवं मलखान को अजमेर जेल भेजने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि महिपाल गत वर्ष नौ नवम्बर तथा मलखान गत आठ जनवरी से निजी अस्पतालों में भर्ती थे। एक सितम्बर 2011 को एएनएम भंवरी देवी का अपहरण कर बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी और इस मामले में इन दोनों आरोपियों सहित कुल 16 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मलखान की बहन इन्द्रा विश्नोई फरार है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:22 PM
विश्वरूपम विवाद : सिनेमा अधिनियम की समीक्षा के लिए समिति का गठन

नई दिल्ली। कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ को लेकर हुए विवाद को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को सिनेमेटोग्राफ अधिनियम की समीक्षा के लिए एक न्यायिक समिति का गठन किया, ताकि इस अधिनियम को और मजबूत बनाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म का प्रदर्शन न रुके। दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल की अध्यक्षता वाली इस आठ सदस्यीय समिति में फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और कवि, गीतकार एवं सांसद जावेद अख्तर भी शामिल हैं। सेंसर बोर्ड से प्रदर्शन की मंजूरी मिलने के बावजूद जे. जयललिता के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार द्वारा ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की घटना के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस समिति का गठन किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने पिछले हफ्ते कहा था कि सेंसर बार्ड से मंजूरी मिलने के बाद किसी फिल्म के प्रदर्शन से जुड़ी अनिश्चितता को दूर करने के लिए सिनेमेटोग्राफ अधिनियम की समीक्षा किए जाने की जरूरत है। फिल्म तमिलनाडु में 7 फरवरी को प्रदर्शित की जाएगी। इससे पूर्व तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने कोर्ट में दायर की गई याचिकाएं वापस ले ली।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:23 PM
मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में भारतीय हिरासत में

कुआलालंपुर। मलेशिया में करीब 40 लाख रुपए के मादक पदार्थ की तस्करी करने का प्रयास कर रहे एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया गया है। पेनांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। नई दिल्ली से यहां पहुंचे संदिग्ध के पास से मलेशिया, इंडोनेशिया और बू्रनेई में मुस्लिम पुरुषों द्वारा पहनी जानी वाली टोपियां, एक कंबल में केटामाइन मादक पदार्थ जब्त किया गया। पेनांग के सीमा शुल्क निदेशक जुल्किफली याहया ने कहा कि 44 साल के भारतीय नागरिक के पास से साढ़े छह किलोग्राम केटामाइन बरामद किया गया ।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:24 PM
मेंढक ने ली महिला की जान

कुआलालंपूर। मलेशिया में एक महिला अपनी गाड़ी में मेंढक देखकर इस कदर घबरा गई कि उसने अपनी कार से पेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में इस महिला की मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनके पुत्र और पुत्री को गंभीर चोट आई। पुलिस के अनुसार 39 वर्षीय शिक्षिका मोए यिन बीते शुक्रवार को कार चला रही थीं। अचानक उनकी नजर अपनी कार में बैठे मेंढक पर पड़ी। मेंढक को देखते ही वह बुरी तरह घबरा गर्इं और कार पर नियंत्रण खो दिया। इस वजह से कार निकट के एक पेड़ से टकरा गई। मोए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में उनके साथ सवार आठ साल के बेटे और नौ साल की बेटी को गंभीर चोट आई। बेटे का पैर टूट गया है, जबकि बेटी अब भी बेहोश है। बेटी को आईसीयू में रखा गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:25 PM
दिल्ली में रूडा की शिल्प प्रदर्शनी 7 से

जयपुर। ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) द्वारा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 7 से 16 फरवरी तक नई दिल्ली में ‘शिल्प आंगन’ प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब रूडा के द्वारा दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित राजीव गांधी हस्तशिल्प भवन के शिल्पी हाट में विशेष शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया है। रूडा की अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक निलिमा जौहरी ने बताया कि शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन 7 फरवरी को सायं साढ़े 6 बजे केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से जहां शिल्प कारीगरों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच मिलेगा, वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के निवासियों को राजस्थान का वास्तविक शिल्प उत्पाद उचित दरों पर सीधे कारीगरों से खरीदने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:26 PM
पत्रकार हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश संविधान की अवहेलना : प्रधानमंत्री

काठमांडो। नेपाली प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने कहा है कि युद्ध के समय के मामलों की सुनवाई नियमित न्यायिक व्यवस्था के जरिए करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन करता है । पत्रकार हत्या मामले में अपनी कथित भूमिका के लिए अदालत की अवमानना के मामले का सामना करने वाले प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापक शांति समझौता (सीपीए) अंतरिम संविधान की मूल संरचना है । सीपीए के खिलाफ जाकर किसी को सजा सुनाना संविधान के खिलाफ जाना है। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल संरचना का संशोधन करना असंवैधानिक है और वह अमान्य हो जाएगा । प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि ऐसा कोई भी संशोधन संविधान के मौलिक सिद्धांतों के खिलाफ होगा । अंतरिम आदेश जारी करते हुए शीर्ष अदालत ने पत्रकार देकेंद्र थापा हत्या मामले में सरकार और एटॉर्नी जनरल मुक्ति नारायण प्रधान को न्यायिक प्रक्रिया में बाधा नहीं डालने का निर्देश दिया था ।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:26 PM
फिलीपीन में आतंकी, विद्रोही गुटों के बीच झड़प, 21 मरे

मनीला। एक्षिणी फिलीपीन में अल कायदा से जुड़े अबू सय्याफ आतंकियों की कभी लंबे समय तक उनके साथ रहे विद्रोही गुट के साथ हुई झड़प में कम से कम 21 आतंकी मारे गए। सरकार के साथ स्वायत्त समझौता करने वाले नेशनल लिबरेशन फ्रंट के एक कमांडर ने कहा कि उसके गुट के साथ अबू सय्याफ बंदूकधारियों के बीच कल संघर्ष हुआ। कमांडर ने कहा कि अबू सय्याफ ने जार्डन के एक टीवी पत्रकार और दो यूरोपीयों सहित विदेशी बंधकों को रिहा करने से इंकार कर दिया जिसके बाद संघर्ष हुआ। आतंकियों ने दो फिलीपीनी बंधकों को रिहा कर दिया। जंगल और पहाड़ों से घिरे सुलू प्रांत के पतिकुल शहर में हुई झड़प में आठ मोरो विद्रोही और कम से कम 13 अबू सय्याफ आतंकी मारे गए ।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:27 PM
मिजो जनजाति की वंशबेल मिली चीन में

एजल। मिजो और इजराइल की जनजातियों के बीच आनुवांशिक सम्बंधों की तलाश में पिछले तीन दशकों से लगी एक महिला शोधकर्ता को इन दोनों जनजातियों के बीच की कड़ी चीन में मिल गई। लंबे समय से इजराइल की 10 लुप्त हो चुकी जनजातियों में से एक मनेशा जनजाति के साथ मिजो जनजाति के आनुवांशिक सम्बंधों को तलाशने के काम में लगी शौकिया मिजो शोधकर्ता जैइथानछुंगी को चीन के हुनान प्रांत के कैफैग में वह जनजाति मिली जो खुद को मनेशा जनजाति का वंशज बताती है। जैइथानछुंगी को चीन की इस जनजाति के बारे में पहले से ही जानकारी थी लेकिन पिछले साल नवंबर में वह पहली बार इस जनजाति के लोगों से मिलीं।जैइथानछुंगी ने अपनी वर्षों की मेहनत के बाद मिली इस सफलता के बाद कहा कि ये लोग मिजो जनजाति की ही तरह खुद को मनेशा जनजाति का वंशज बताते है। मनेशा जनजाति इजराइल की लुप्त हो चुकी 10 जनजातियों में से एक है। चीन में रहने के बावजूद इन लोगों के नैन नक्श हमारे ही जैसे हैं। मिजो और इजराइली जनजातियों के बीच सम्बंध की तलाश में लगी जैइथानछुंगी ने अपनी पुस्तक ‘मिजोशइजराइल आइडेटिटी’ में दावा किया था कि मिजो जनजाति के लोग सीधे तौर पर मनेशा जनजाति के वंशज हैं जिन्होंने चीन की विशाल दीवार के निर्माण के दौरान देश छोड़ दिया था और वे भारत के पूर्वोत्तर हिस्से मिजोरम में आकर बस गए थे। जैइथानछुंगी ने कहा कि इस बात में शक की कोई गुंजाइश नहीं है कि कैफेंग की जनजाति और मिजो जनजाति दोनों के ही पूर्वज एक हैं। यह साफ है कि जिस समय हम लोगों ने चीन छोड़ा उस समय ये लोग वहीं बने रहे। यही वजह है कि लाखों वर्षों से चीन के समाज में घुले मिले होने के बावजूद कैफेंग जनजाति के लोग अब भी कुछ यहूदी परम्परा को निभाते हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:27 PM
श्रीलंका में ‘अंतर्राष्ट्रीय दखल’ पर राजपक्षे ने निशाना साधा

कोलंबो। श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली स्थापित करने के कथित प्रयासों पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस विश्व निकाय के चार्टर में किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की इजाजत नहीं दी गई है। राजपक्षे ने देश के 65वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर दिए अपने संबोधन में यह टिप्पणी की। श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ था। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुच्छेद 2 का उल्लेख करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर ऐसी कोई शक्ति नहीं देता जिसके आधार पर दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल दिया जाए। श्रीलंकाई राष्ट्रपति का यह बयान उस वक्त आया है, जब जिनेवा में इस महीने के आखिर में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र की शुरु आत होगी। अमेरिका ने श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पेश करने का संकेत दिया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:27 PM
कला मेले की विदेशी गैलरियों में खूब पसंद किए गए भारतीय कलाकार

नई दिल्ली। इटली से लेकर लातविया तक भारतीय कला तथा कलाकारों की धूम मची है और हाल ही में संपन्न आर्ट फेयर यानी कला मेले में कई विदेशी गैलरियों में ज्यादातर भारतीय कलाकार छाए हुए थे। एक विदेशी गैलरी ने तो केवल भारतीय कला को ही प्राथमिकता दी थी। मेले के प्रवेश द्वार पर ही अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार सुबोध गुप्ता की कृति नजर आती थी। इटली की गैलेरिया कन्टीन्यूआ में उनकी एक अन्य कृति ‘मिरर स्टेज’ उनके हस्ताक्षर के साथ प्रदर्शित थी। इस गैलरी के मायलिन फेरांड ने कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार सुबोध गुप्ता का काम दर्शाते हुए अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है। उनके प्रतीकात्मक ‘स्टील वंडर’ की कीमत 275,000 यूरो है और उनके बनाए दो तैलचित्रों में से प्रत्येक की कीमत 50,000 यूरो है।’ गैलेरिया कन्टीन्यूआ में ही मुंबई की कलाकार शिल्पा गुप्ता के खींचे गए विशाल फोटोग्राफ्स ने कला प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। लातविया के बाल्टिक की एक गैलरी में तो सिर्फ भारतीय कलाकारों को ही प्राथमिकता दी गई। लातविया के रिगा की आर्ट गैलरी 21 की इवोना वेइहेर्ते ने कहा कि हमने केवल भारतीय चित्रकारों की ही रचनाएं पेश की हैं लेकिन आपको यह भी बताना चाहेंगे कि लातविया में विदेशी कलाकारों के तौर पर हमारे पास केवल और केवल भारतीय कलाकार ही हैं। इस गैलरी में कृष्ण मुरारी और बाला आर जैसे कलाकारों की कृतियां नजर आर्इं। इवोना ने कहा कि बाला की रचना ‘आॅर्गेनिक लाइफ, आर्टीफीशियल लाइफ’ कई तरह की कहानियां कहती हैं। इसकी कीमत 18 लाख रुपए रखी गई है।’ रिगा की इस आर्ट गैलरी 21 में कृष्ण मुरारी की दो रचनाएं थीं। लेकिन सबके आकर्षण का केंद्र थी उनकी वह रचना जिसमें आॅक्सीजन के सिलिंडर पर चढ़ी एक विशाल गिलहरी आॅक्सीजन मास्क पहने हुए थी। इवोना ने कहा ‘कृष्ण बहुत प्रतिभाशाली भारतीय कलाकार हैं। उन्हें लिथुआनिया में वर्ष 2012 में संपन्न आर्ट विलनियस में सर्वश्रेष्ठ कलाकार की श्रेणी के लिए नामांकित किया गया था।’

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:28 PM
गंगा की सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं विदेशी

कुम्भनगर/इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में चल रहे दुनिया के सबसे बडे धार्मिक समागम महाकुम्भ में आए विदेशी गंगा की सफाई में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आस्ट्रेलिया की क्रिस्टोफर ने टूटी-फूटी हिन्दी में बेबाक कहा कि जिसमे हम डुबकी लगाते हैं। मां कहते हैं। उसे गन्दा नहीं करना चाहिए। इसलिए हम अपनी क्षमताभर गंगा को साफ कर रहे हैं। गंगा में फेंके गए फूल मालाओं को वह बाहर निकाल रही हैं। महाकुम्भ के शुरू होते ही यहां आई क्रिस्टोफर प्रतिदिन एक घण्टे यह पुनीत काम कर रही हैं। कई विदेशी तो गंगा ऐक्शन कमेटी से भी जुड़ गए हैं। ये अपने साथ कुछ लोगों को लेकर नित्य गंगा में से फूलमाला, पालिथीन या अन्य गन्दगी को साफ कर रहे हैं। ज्यादातर शिविरों में रह रहे विदेशियों की दिनचर्या नित्यक्रिया से निपटने के लिए योग से शुरू हो रही है। वे पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं। शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं और साधु-सन्तों का प्रवचन भी सुन रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:29 PM
न्याय की मांग : दो महीने से सहेज रखी है लाश

अहमदाबाद। न्याय की मांग करते हुए गुजरात के साबरकांठा जिले से ताल्लुक रखने वाले एक आदिवासी परिवार ने अपने परिजन के शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया और 60 दिनों से अधिक समय तक शव को संभाल रखा है। जीवा भूम्बारिया का शव दिसंबर में मेगवास गांव के समीप एक स्थान पर मिला था। हालांकि पुलिस की जांच में यह पाया गया था कि जीवा की मौत दुर्घटना के चलते हुई, लेकिन उसके परिजनों ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि जीवा की उन तीन लोगों ने हत्या की है, जिनके साथ उसका ट्रैक्टर के किराए के भुगतान को लेकर विवाद था। जीवा के भाई नावजी भुम्बारिया ने कहा कि मेरा भाई बनासकांठा के मेगवास गांव में रहता था। दो महीने पहले ट्रैक्टर के किराए के भुगतान को लेकर उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद तीन लोगों ने उसकी हत्या कर दी। नावजी के छिखाला गांव स्थित घर में ही जीवा का शव एक प्लास्टिक कवर में लपेट कर बक्से के अंदर रखा गया है। उन्होंने बताया कि हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जांच के बाद बनासकांठा पुलिस ने नतीजा निकाला कि यह दुर्घटना में हुई मौत का मामला है। पोस्टमार्टम के बाद हमने उसका शव एक बक्से में घर पर रखा है। हम अपने दिवंगत भाई के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। नावजी के अनुसार पुलिस ने जीवा की बेटी का बयान रिकार्ड किया था। संपर्क करने पर साबरकांठा जिले की कलेक्टर शाहमीना हुसैन ने बताया कि कुछ आदिवासी जातियों में यह परंपरा होती है कि वे इस प्रकार के मामलों में अंतिम संस्कार देर से करते हैं। उन्होंने बताया कि बनासकांठा जिले में एक आदिवासी की मौत दुर्घटना में हुई। पुलिस ने जांच की और नतीजा निकाला कि यह दुर्घटनावश हुई मौत का मामला है। आदिवासी परिवारों में यह परंपरा है कि वे जब तक समाधान नहीं हो जाता तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करते। उन्होंने साथ ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है और प्रशासन को उम्मीद है कि गतिरोध समाप्त हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:29 PM
शेट्टार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं करेगी कांग्रेस

बेंगलूरु। कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने कहा है कि राज्य की जगदीश शेट्टार सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं करेगी, क्योंकि उसे उम्मीद है कि भाजपा की सरकार खुद ही गिर जाएगी। सिद्धरमैया से पूछा गया कि क्या कांगे्रस आज से शुरू हुए बजट सत्र में राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी, उन्होंने कहा कि हम यह पेश नहीं करेंगे। हमारे पास जरूरी संख्याबल नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के पास ‘तकनीकी तौर पर’ बहुमत है, लेकिन ‘जमीनी हकीकत’ कुछ और ही है और असल में यह सरकार अल्पमत है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा का समर्थन कर रहे कुछ मंत्री ‘सिर्फ लूट के लिए’ पद पर बने हुए हैं। सिद्धरमैया ने कहा कि सरकार खुद ही गिर जाएगी। ऐसे समय में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का कदम ‘मरे हुए घोेड़े को मारने’ के बराबर होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि सरकार संविधान का आदर करती है तो उसे सदन को भंग करने की सिफारिश कर फिर से जनादेश हासिल करना चाहिए। राज्य की 225 सदस्यीय विधानसभा में 12 विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने और दो पद खाली होने के कारण फिलहाल 211 विधायक हैं, जिनमें भाजपा को एक निर्दलीय, एक नामित सदस्य और विधानसभाध्यक्ष सहित 108 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:29 PM
केरल विधानसभा में सूर्यनेल्ली मामले की गूंज
सदन की बैठक स्थगित

तिरूवनंतपुरम। सूर्यनेल्ली दुष्कर्म मामले में राज्यसभा के उप सभापति पी. जे. कुरियन के खिलाफ पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों की नए सिरे से जांच की मांग को लेकर केरल विधानसभा में सोमवार को माकपा नीत विपक्षी एलडीएफ ने खूब हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इससे पहले सरकार ने 17 साल पुराने इस मामले की फिर से जांच कराने की एलडीएफ की मांग खारिज कर दी। हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्य तख्तियां लहराते हुए आसन के समक्ष आ गए और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। यह लोग सरकार के इस रुख का विरोध कर रहे थे कि मामले की नए सिरे से जांच संभव नहीं है, क्योंकि आरोपों की जांच पहले ही हो चुकी है और आरोप बेबुनियाद पाए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय ने 2007 में कुरियन की खुद को बरी करने की याचिका को मंजूरी दे दी थी। विपक्ष के नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने कहा कि सरकार का रुख, महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के बारे में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा कल हस्ताक्षरित अध्यादेश की भावना के विरूद्ध है। इस अध्यादेश में प्रावधान है कि दुष्कर्म मामले में पीड़ित की गवाही को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बहरहाल, मुख्यमंत्री उमेन चांडी ने कहा कि सरकार मानती है कि दोषी को सजा मिलनी चाहिए और बेकसूर को ‘सूली पर नहीं चढ़ाया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:30 PM
आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर के लिए एचएएल को मिली आईओसी

बेंगलूरु। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अपने आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर एमके-चार के लिए शुरुआती परिचालन मंजूरी (आईओसी) हासिल कर ली है। एमके-चार सेना का रूद्र संस्करण है। एचएएल के बयान में कहा गया है कि सेंटर फोर मिल्ट्री एयरवर्दीनेस एंड सर्टिफिकेशन के सीईओ डॉ. के. तमिलमणि ने यह प्रमाणन कंपनी को प्रदान किया। एचएएल के चेयरमैन डॉ. आर.के. त्यागी ने कहा कि इससे हमारी स्वदेशी गतिविधियों को बल मिलेगा। इस प्रमाणन से कंपनी दुनिया की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है जो अंतर्राष्ट्रीय मानक की हथियार प्रणाली के रूप में हेलीकॉप्टर का डिजाइन, विकास, विनिर्माण व प्रमाणन करती है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:30 PM
राजनाथ ने पार्टी नेताओं को दी खामोश रहने की चेतावनी

नई दिल्ली। भाजपा में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों से पार्टी हलकान है। आलम यह है कि आलाकमान को खुद सामने आकर यह चेतावनी देनी पड़ी कि प्रधानमंत्री पद के दावेदार का नाम अगर किसी ने लिया तो उस पर कार्रवाई होगी। यह अलग बात है कि दावेदारों ने पार्टी ने नेताओं की जगह अब संतों से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए अपने नाम का ऐलान करवाने की रणनीति अख्तियार कर ली है। मोदी खेमा इलाहाबाद के साधु समागम को इस रणनीति का हिस्सा बनने की दिशा में जुटा हुआ हह्य। वहीं भाजपा के वेटिंग प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की दावेदारी इतनी कमजोर हो गई है कि उन्हें विश्व हिंदू परिषद के नेताओं की चिरौरी करनी पड़ रही है। आचार्य गिरिराज किशोर जैसे नेताओं को आडवाणी भाव देने में जुटे हुए हैं। हालांकि उनकी मुलाकात को संत समागम पर चर्चा कहा जा रहा है। भाजपा में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों से परेशान आलाकमान राजनाथसिंह को सोमवार को खुद ही मोर्चा संभालना पड़ा। राजनाथ ने एक दिन पहले ही यह संदेश दिया था कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी भाजपा का पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इसके लिए एनडीए के सहयोगियों से भी बात की जाएगी। इसके बावजूद भाजपा में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों का नाम ऐलान करने की होड़ मची हुई थी। कभी कोई नरेंद्र मोदी को इसका दावेदार बताने पर आतुर था तो कोई सुषमा स्वराज को और कोई यशवंत सिन्हा को। राजनाथ सिंह ने इन दावेदारों से परेशान होकर पहले तो पार्टी फोरम से सख्त चेतावनी देने के लिए मीडिया प्रभारी रविशंकर को तलब करते हुए निर्देश दिया कि मीडिया को बुलाकर इस ऐलान को बताया जाए। लेकिन बाद में राजनाथ को लगा कि रविशंकर के कहने से बात नहीं जमेगी, तो उन्होंने खुद ही मैदान में उतरने का निर्णय लिया। आनन-फानन में मीडिया को बुलाया गया और यह बताया गया कि प्रधानमंत्री पद का निर्णय भाजपा पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक में होगा। जब तक पार्लियामेंटरी बोर्ड में इसका निर्णय नहीं हो जाता है तब तक कोई भी नेता किसी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए ऐलान न करे। राजनाथ ने कहा कि यह उनकी अंतिम चेतावनी है। इसे नहीं मानने वाले पर कार्रवाई होगी। कहा जाता है कि कारवाई के मामले में राजनाथ सिंह कभी किसी की नहीं सुनते हैं। नरेंद्र मोदी जैसे ताकतवार नेता को राजनाथ सिंह ने ही पार्लियामेंटरी बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाया था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:31 PM
भाजपा में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की फौज
मोदी समेत आधा दर्जन योग्य नेता : मेनका गांधी

रांची। वन्य जीवों की रक्षा के लिए प्रसिद्ध मेनका गांधी ने कहा है कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए नेताओं की कोई कमी नहीं है और वर्तमान समय में भाजपा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कम से कम आधा दर्जन ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जिनमें प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है। गोवंश पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई मेनका गांधी ने कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण विद्यमान हैं और उनके समान पार्टी में कम से कम आधा दर्जन अन्य वरिष्ठ नेता भी हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जो भी फैसला होगा वह उसका समर्थन करेंगी। यह पूछे जाने पर कि राजग की घटक जनता दल यूनाइटेड को मोदी के नाम पर आपत्ति है, मेनका गांधी ने कहा कि यह जदयू की अपनी समस्या है। भाजपा नेताओं को तो अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:32 PM
कश्मीरी गर्ल्स बैंड के पक्ष में उठी आवाज
‘प्रगाश’ को ‘गैर इस्लामिक’ करार देकर जारी किया गया फतवा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग और कुछ सांसद कश्मीर के लड़कियों के रॉक बैंड ‘प्रगाश’ के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। इस बैंड के गीतों को जम्मू कश्मीर के मुख्य मुफ्ती ने ‘गैर इस्लामिक’ करार दिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि यह गलत है। हर किसी का अपना नजरिया होता है। कुछ परंपराएं हैं। लेकिन मेरा यह मानना है कि यदि आजादी के इतने सालों बाद भी हम लड़कियों को किसी काम से रोकते हैं तो यह हमारा दोहरा मापदंड होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ हम कहते हैं कि महिला और पुरुषों को बराबर होना चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ हम लड़कियों पर पाबंदियां लगाते हैं कि लड़कियां ये नहीं कर सकती। मेरा मानना है कि यह बहुत गलत है। बीजद सांसद जय पांडा ने भी रॉक बैंड के समर्थन में कहा कि मैं समझता हूं कि किसी को भी दूसरे लोगों को संगीत या अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए खुद को अभिव्यक्त करने से रोकने का अधिकार नहीं है। जम्मू कश्मीर में विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि पूरी घटना पर ‘गैर जरूरी विवाद’ है। अख्तर ने कहा कि मुफ्ती साहब ने धर्म की निंदा करने वाले हर मुद्दे पर फतवे जारी करने को अपना धंधा बना लिया है। भाजपा सांसद नजमा हेपतुल्ला ने भी रॉक बैंड का समर्थन किया और कहा कि धर्म के नाम पर कुछ कहने से धर्म का भला नहीं होता। यदि आपको गीत पसंद नहीं हैं तो उन्हें मत सुनें। धर्म के नाम पर उन्हें रोकना, मुझे नहीं लगता कि यह सही कदम है। जम्मू कश्मीर के मुख्य मुफ्ती बशरूद्दीन अहमद ने फतवा जारी कर बैंड के गीतों को ‘गैर इस्लामिक’ करार दिया था और लड़कियों से बैंड छोड़ने को कहा था।

बैंड से बाहर हुई तीन कलाकार :

कश्मीर में सक्रिय लड़कियों के एकमात्र बैंड से तीन किशोरी सदस्यों ने बाहर निकलने का फैसला किया है। यह निर्णय सर्वोच्च मुफ्ती द्वारा गाने को गैर इस्लामिक बताए जाने और इसे छोड़ने के लिए कहने के एक दिन के बाद सामने आया है। हालांकि लड़कियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने गायिकी और संगीत को छोड़ने का निर्णय लिया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:32 PM
राष्ट्रमंडल घोटाला में कलमाड़ी के खिलाफ आरोप तय

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी तथा नौ अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किए। इन सभी लोगों पर कथित रूप से धोखाधड़ी, साजिश तथा सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने को लेकर आरोप तय किए गए। विशेष न्यायाधीश रविन्दर कौर ने भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए। आरोपियों में आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट भी शामिल हैं। धोखाधड़ी तथा आपराधिक साजिश के अतिरिक्त आरोपियों पर जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने , आपराधिक रूप से डराने धमकाने , सबूतों को नष्ट करने तथा लोक सेवकों द्वारा आपराधिक दुराचार जैसे अपराधों में आरोप तय किए गए। आरोप तय करने के बाद अदालत ने मामले में सबूत दर्ज कराने के लिए 20 फरवरी की तारीख तय कर दी। न्यायाधीश ने कहा कि सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर सबूतों को रिकॉर्ड करने की कार्यवाही रोजाना के आधार पर होगी। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए गैरकानूनी रूप से टाइमिंग , स्कोरिंग एंड रिजल्ट सिस्टम (टीएसआर) स्थापित करने के लिए स्विस कंपनी को गैरकानूनी रूप से ठेका दिए जाने का आरोप लगाया था जिससे सरकारी खजाने को 90 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:33 PM
पोकरण में गरजी स्वदेशी बोफोर्स

जैसलमेर। मध्य प्रदेश के गन केरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) जबलपुर में निर्मित स्वेदशी बोफोर्स 155एमएम तोप राजस्थान के पोकरण रेंज में जमकर गरज रही है। तोप ने 38 किलोमीटर की दूरी तक बम दागे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सेना के उच्चस्तरीय दल के सामने इस तोप का सोमवार को परीक्षण होगा। सेना ने विगत 28 जनवरी से एक फरवरी तक पोकरण रेंज में स्वदेशी तोप से लगातार 7-8 राउंड फायरिंग की। रेंज में सेना द्वारा इस्तेमाल की जा रही बोफोर्स और जीसीएफ में तैयार की गई तोप के प्रोटोटाइप से एक साथ फायरिंग की जा रही है। सेना यह जानने का प्रयास कर रही है कि स्वदेशी तोप पुरानी बोफोर्स से कितनी बेहतर है। फायरिंग का दौर 4 फरवरी तक चलने की संभावना है। फायरिंग में सेना डमी की जगह लाइव एमुनेशन का उपयोग कर रही है। स्वदेशी तोप पोकरण में सेना के मानदंडों पर खरी उतरती है तो इसका उत्पादन जीसीएफ में शुरू हो जाएगा। स्वदेशी तोप के पोकरण के परिणाम पहले के परीक्षणों से अच्छे हैं। सोमवार को सेना के वरिष्ठ अधिकारी इसकी क्षमता देखेंगे। उम्मीद है कि जल्द इसके उत्पादन के आर्डर जीसीएफ को मिलेंगे।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:34 PM
दुष्कर्म पीड़िता की मृत्यु पर हो सकती है सजा-ए-मौत
मीडिया सम्बंधी मंत्री समूह की बैठक में हुई चर्चा

नई दिल्ली। दुष्कर्म पीड़िता के जख्मी होने और फिर मौत होने या कोमा जैसी स्थिति में पहुंचने के मामलों में दुष्कर्म के दोषी को सजा-ए-मौत सुनाई जा सकती है। दुष्कर्म निरोधक कानूनों को अधिक कठोर बनाने के लिए लाए गए अध्यादेश में यह प्रावधान किया गया है। आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2013 में अलगाव के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के साथ की गई यौन हिंसा के लिए भी दंड बढ़ाया गया है और अब इस अपराध के लिए सात साल तक की कैद हो सकती है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कल ही इस अध्यादेश को मंजूरी दी है। अध्यादेश की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां बताया कि धारा-376 (दुष्कर्म) की उपधारा-1 या उपधारा-2 के तहत दंडनीय अपराध करने वाले व्यक्ति, जिसके अपराध के फलस्वरूप कोई जख्मी होता है और बाद में उसकी मौत हो जाती है या फिर वह कोमा जैसी स्थिति में पहुंचता है तो उसे कड़े कारावास की सजा होगी। यह सजा 20 साल से कम नहीं होगी, लेकिन इसे आजीवन कारावास तक बढ़ाया जा सकता है यानी उसके स्वभाविक जीवन के शेष बचे हिस्से के दौरान उसे कारावास में ही रहना होगा या फिर उसे सजा-ए-मौत हो सकती है।
तेजाब फेंकने पर दस साल की सजा :
अध्यादेश के मुताबिक तेजाब फेंकने से यदि किसी को स्थाई या अस्थाई नुकसान पहुंचता है या वह गंभीर रूप से जख्मी होता है तो ऐसे अपराध के लिए अपराधी को कम से कम दस साल और अधिकतम उम्र कैद की सजा हो सकती है। इसके अलावा इस अपराध के लिए उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है, जो अधिकतम दस लाख रुपए हो सकता है। इस मुद्दे पर आज मीडिया सम्बंधी मंत्रीसमूह की बैठक में चर्चा हुई, जिसके अध्यक्ष चिदंबरम हैं। यदि कोई पुलिस अधिकारी या सरकारी कर्मचारी या सशस्त्र सेनाओं का कोई कर्मी यौन हिंसा का दोषी पाया जाता है तो उसे कम से कम दस साल के सश्रम कारावास की सजा मिलेगी। इस सजा को आजीवन कारावास में तब्दील भी किया जा सकता है। इस अपराध के लिए जुर्माने का भी प्रावधान है।
अन्य किस्म के अपराधों के लिए भी दंडात्मक प्रावधान :
किसी का पीछा करना, गलत नीयत से घूरना या महिलाओं के प्रति अन्य किस्म के अपराधों के लिए भी दंडात्मक प्रावधान किए गए हैं। अवांछित शारीरिक संपर्क, यौन अनुग्रह या मांग या इस इरादे से किसी को ओर बढ़ना भी अपराध की श्रेणी में रखा गया है और इसके लिए पांच साल की कैद या जुर्माना या दोनों का प्रावधान किया गया है। अश्लील टिप्पणी या अश्लील फिल्म दिखाना, मौखिक या गैर मौखिक रूप से कोई यौन दुराचरण करने की स्थिति में सजा का प्रावधान है जिसे बढ़ाकर एक साल किया जा सकता है या जुर्माना भी हो सकता है या फिर दोनों का प्रावधान है। गलत नीयत से किसी को घूरने की स्थिति में कम से कम एक साल की कैद का प्रावधन है जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:34 PM
अध्यादेश लाने का फैसला सही : चिदंबरम
महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा में आएगी कमी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर अध्यादेश लाने का फैसला सही ठहराते हुए कहा है कि इस तरह का कानून जल्द से जल्द लाने की सार्वभौमिक मांग के मद्देनजर ही यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहमति के फलस्वरूप आया है। यह अपराधियों के लिए निवारक का काम करेगा। चिदंबरम ने कहा कि न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा समिति की सभी सिफारिशों को हालांकि इस अध्यादेश में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन समिति के किसी भी सुझाव को नामंजूर नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विधेयक संसद में पेश किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा आम सहमति के बाद इसे पारित किया जाएगा। चिदंबरम ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि अध्यादेश में कड़े प्रावधान अपराधियों के लिए तब तक निवारक का काम करेंगे जब तक संसद कोई नया कानून नहीं बना लेती। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अध्यादेश को रविवार को ही मंजूरी दी है। वित्त मंत्री मीडिया पर मंत्री समूह के अध्यक्ष हैं। उन्होंने इस बात को मानने से इंकार किया कि सरकार ने अध्यादेश लाकर जल्दबाजी की है।
नाबालिगों से सम्बंधित अलग विधेयक :
किशोर न्याय कानून में संशोधन कर आयु सीमा कम करने की मांग के बारे में चिदंबरम ने कहा कि इसके लिए आम सहमति बनानी होगी और इसके लिए अलग से विधेयक लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) में संशोधन की मांग के प्रति भी अभी कोई आम सहमति नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि किशोर न्याय कानून एक अलग कानून है। आयु सीमा कम की जाए या नहीं, इसे कुछ खास किस्म के अपराधों के लिए कम किया जाए या नहीं, जिन्हें जघन्य अपराध की श्रेणी में माना जाता है, ऐसा मामला है, जिस पर पूरी सतर्कता से विचार करने की आवश्यकता है और यह संविधान की मान्य सीमाओं के तहत होना चाहिए। जरूरत पड़ी तो सरकार इस मुद्दे को संसद में रखेगी। उन्होंने कहा कि वैवाहिक दुष्कर्म और कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर आम सहमति के अभाव में, ही इन्हें अध्यादेश में शामिल नहीं किया गया है। चिदंबरम ने कहा कि अध्यादेश इसलिए लाया गया, क्योंकि महिलाओं के खिलाफ अपराध ऐसा मामला है, जिसमें विलंब नहीं किया जा सकता। केवल अध्यादेश के जरिए ही कानून तत्काल बनाया जा सकता है जबकि विधेयक पारित कराने में समय लगेगा। अध्यादेश में आपराधिक कानून संशोधन विधेयक 2012 के कुछ प्रावधान शामिल किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:35 PM
बाल अपराध कानून की होगी समीक्षा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने किशोर न्याय कानून में किशोर को परिभाषित करने वाले उस प्रावधान की संवैधानिकता पर विचार करने का निश्चय किया, जिसमें 18 वर्ष की आयु तक व्यक्ति को नाबालिग माना गया है। न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने किशोर न्याय (बच्चे की देखभाल और संरक्षण) कानून में किशोर की परिभाषा निरस्त करने के लिए वकील कमल कुमार पांडे और सुकुमार की जनहित याचिका पर विचार करने का निश्चय किया। न्यायाधीशों ने इसके साथ ही अटार्नी जनरल गुलाम वाहनवती से इस मामले में न्यायालय की मदद करने का अनुरोध किया है। दोनों वकीलों ने इस याचिका में तर्क दिया है कि इस कानून की धारा 2 (के), 10 और धारा 17 तर्कहीन और संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि इस कानून में प्रदत्त किशोर की परिभाषा कानून के प्रतिकूल है। वकील ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 82 और 83 में किशोर की परिभाषा में अधिक बेहतर वर्गीकरण है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:35 PM
अदालत में पेश नहीं हुए सलमान
अब 23 मार्च को उपस्थित होना होगा

जोधपुर। जोधपुर जिले के कांकाणी क्षेत्र में वर्ष 1998 के बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में सोमवार को दो फिल्म अभिनेता एवं तीन अभिनेत्री अदालत में उपस्थित नहीं हो पाए तथा जरिए अधिवक्ता उनकी हाजरी लगाई गई। जोधपुर जिले की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्द्रकला जैन की अदालत में शिकार प्रकरण के आरोपियों को आज व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना था जिन्हें संशोधित धारा के तहत आरोप सुनाए जाने थे। गत पेशी पर अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित होने के आदेश दिए थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अवकाश पर होने के कारण इस मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को रखी गई है और इस दिन इनको हाजिर रहना होगा। वर्ष 1998 में एक एवं दो अक्टूबर की रात में कांकाणी क्षेत्र में दो हिरणों के शिकार प्रकरण यहां अदालत में विचाराधीन चल रहा है, जिसमें अभिनेता सलमान खान, सैफअली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू एवं सोनाले बिन्द्रे सहित 6 लोग आरोपी बनाए गए है। इस मामले में सलमान खान मुख्य आरोपी होने के कारण उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 तथा सभी पर इस अधिनियम की धारा 51 व 52 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 के तहत आरोप सुनाने है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 02:36 PM
ओबामा ने बुलाया भारतीय अमेरिकी समुदाय को

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो भारतीय अमेरिकियों, दीपक भार्गव और दीपा अय्यर सहित प्रगतिशील और लेबर नेताओं के एक समूह को अपने आव्रजन सुधारों पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इन नेताओं से ओबामा यह भी चर्चा करेंगे कि आव्रजन सुधारों को किस तरह उनके व्यापक आर्थिक एजेंडा के अनुरूप बनाया जाए। भार्गव ‘सेंटर फॉर कम्युनिटी चेंज’ से और दीपा अय्यर ‘साउथ एशियन अमेरिकन्स लीडिंग टुगेदर’ (एसएएएलटी) से हैं। इन दोनों सहित देश भर से ओबामा ने कुल 16 प्रगतिशील और लेबर नेताओं को बातचीत के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस ने कहा ‘आव्रजन सुधारों, इन्हें अपने व्यापक आर्थिक एजेंडा के अनुरूप बनाने और राजकोषीय घाटा कम करने में संतुलन के प्रयासों सहित विभिन्न मुद्दों पर बाहरी नेताओं के साथ बातचीत जारी रखने की राष्ट्रपति की कोशिश के तहत यह पहल की जा रही है।’ संवाददाताओं से व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि इस सप्ताह ओबामा और उनकी टीम समग्र आव्रजन सुधारों के महत्व पर जोर देगी। कार्नी ने कहा कि एक आर्थिक और सुरक्षा परिदृश्य से लाभ पर चर्चा करने के लिए प्रमुख पक्षकारों, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों और विधि प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मुलाकात की जाएगी। इसके साथ ही उस ऐतिहासिक प्रगति पर भी जोर रहेगा जो देश की सीमाओं की सुरक्षा के संदर्भ में हासिल की गई है। उन्होंने कहा ‘मंगलवार को राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में लेबर नेताओं और प्रगतिशील नेताओं से मिलेंगे। इसके अलावा वह देश के उद्योग जगत से आए विभिन्न कार्यपालक अधिकारियों से मिलेंगे और वर्ष 2013 में पारित होने जा रहे एक द्विपक्षीय विधेयक के बारे में अपनी प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगे। विचारविमर्श का एक मुद्दा आव्रजन सुधारों को आर्थिक वृद्धि और प्रतिस्पर्धा के लिए राष्ट्रपति के व्यापक एजेंडा के अनुसार बनाना भी होगा।’ कल, घरेलू सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलितानो दक्षिण में मैक्सिको की सीमा के पास गर्इं और सीमाओं की सुरक्षा, कानूनी तरीके से व्यापार तथा यात्रा के प्रयासों पर राज्य के अधिकारियों और स्थानीय पक्षों के साथ चर्चा की। उनका दौरा आज जारी रहेगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:09 PM
बालगृह में मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कानपुर। स्वरूप नगर स्थित बालगृह बालिका में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है । एक फरवरी को इस लड़की का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था तब इसे ठीक बताया गया था । अचानक हुई इस लड़की की मौत के बाद इसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है ताकि इसकी मौत के कारणों का पता लग सकें । जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) आशुतोष कुमार सिंह के मुताबिक बालगृह बालिका में मानसिक रूप से विक्षिप्त रश्मि को अक्टूबर से सहारनपुर जिले से यहां कानपुर भेजा गया था । कल वह सो रही थी उसे खाना खाने के लिये उठाया गया तो वह नही उठी तो उसे बेहोश समझकर मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । उन्होंने बताया कि एक फरवरी को इसी बालगृह में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था तब रश्मि के स्वास्थ्य की भी जांच की गयी थी तब डाक्टरों ने इसे स्वस्थ बताया था । अब अचानक इसकी कल मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा ।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:10 PM
रूढिवादी रवैये से त्रस्त होकर कश्मीर के पहले सिर्फ-लड़कियों के बैंड ने गायिकी छोड़ने का फैसला किया

श्रीनगर/नई दिल्ली। कश्मीर में सक्रिय लड़कियों के एकमात्र बैंड प्रगाश ने सर्वोच्च मुफ्ती की ओर से गाने को गैर इस्लामी बताए जाने और ह्फतवाह् जारी करने के बाद गायिकी छोड़ने का फैसला किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित बड़ी संख्या में लोग इन लड़कियों के समर्थन में सामने आए और उनसे गायिका नहीं छोड़ने का आग्रह किया था। सैयद अली शाह गिलानी की अगुआई वाले हुर्रियत कानफ्रेंस के अलगाववादी धड़े ने भी इसके लिये सर्वोच्च मुफ्ती की आलोचना की। इन लड़कियों ने पुरूष के वर्चस्व वाले क्षेत्र में कदम रखा था लेकिन रूढिवादी समाज के लोगों की ओर से उन्हें आॅनलाइन धमकी दी गयी और अपशब्द कहे गये। इस बैंड के करीबी सूत्रों ने बताया कि लड़कियों ने मुफ्ती के फतवे के कारण गायिकी छोड़ने का फैसला किया है। सर्वोच्च मुफ्ती बशीरूद्दीन अहमद ने कल गायिकी को गैर इस्लामिक करार देकर इसके खिलाफ फतवा जारी किया था। गौरतलब है कि 10वीं कक्षा की छात्रा नोमा नजीर (गायिका सह गिटारवादक), ड्रम वादक फराह दीबा और गिटारवादक अनीका खालिद ने प्रगाश नाम का बैंड बना कर पिछले साल दिसंबर में श्रीनगर में हुई बैटल आफ द बैंड्स प्रतियोगिता में जोरदार प्रस्तुति देकर पहली बार में ही सर्वोच्च प्रदर्शन का पुरस्कार हासिल किया। इन लड़कियों को मिल रहे जबरदस्त समर्थन के बाद हुर्रियत के अलगाववादी धड़े ने कहा, इन लड़कियों को कोई खतरा नहीं है। किसी ने कोई धमकी नहीं दी। यह सिर्फ मीडिया का दुष्प्रचार है और वे कश्मीरियों को बदनाम करने के लिये एक मामूली मुद्दे को इतना बड़ा बना रहे हैं। हुर्रियत के इस धड़े के प्रवक्ता अय्याज अकबर ने कहा कि महज सोशल साइटों पर कुछ युवकों के अपशब्दों को खतरा नहीं कहा जा सकता। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हुर्रियत इस तरह के अपशब्द या दबाव का समर्थन नहीं करता है। राज्य में विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी बैंड को मिल रही धमकी की आलोचना की और मीडिया पर मुद्दे को नकारात्मक तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सरकार को कुछ लोगों की ओर से फेसबुक पर लड़कियों को मिले अपशब्द और धमकियों पर गौर करना चाहिये। यह एक समस्या है जिसका हल निकालना होगा। महबूबा ने कहा कि इस मुद्दे पर आ रही खबरों (विशेषकर इलेक्ट्रानिक मीडिया) ने ऐसी छवि पेश की है मानो कश्मीरी तालिबानी जैसे हैं। उधर, राजधानी नयी दिल्ली में भी सभी राजनैतिक दलों और महिला संगठनों ने बैंड के प्रति समर्थन जताया। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने इसे पूरी तरह गलत बताया। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस फतवे की आलोचना की और कहा कि इस बैंड को रोकना समाज को पिछड़ेपन की ओर ले जायेगा। भाजपा की संसद सदस्य नजमा हेप्तुल्ला ने कहा, धर्म के पक्ष में कुछ भी कहने से धर्म का कोई फायदा नहीं होगा। अगर आपको गाने पसंद नहीं हैं तो उन्हें ना सुनें। मुझे नहीं लगता कि धर्म के नाम पर उन्हें (बैंड) रोकना सही है। बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद जय पांडा ने भी इस बैंड का समर्थन किया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:11 PM
सेंसर बोर्ड की शक्तियों की समीक्षा करेगी समिति

नई दिल्ली। कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम को लेकर हुए विवाद के बाद केंद्र ने सेंसर बोर्ड के अधिकारों की समीक्षा और ह्यवतर्मान दौर में प्रमाणन की जरूरतों के अनुरूप इसे सक्षम बनाने के लिए उपाय सुझाने के लिए आज एक समिति का गठन किया। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय समिति फिल्मों के प्रदर्शन को मंजूरी देने में राज्य सरकारों के अधिकारों के परिपे्रक्ष्य में केंद्र सरकार की भूमिका की भी जांच करेगी। संघ सूची की 60वीं प्रविष्टि के तहत केंद्र को प्रदर्शन के लिए फिल्मों को मंजूरी देने का अधिकार है जबकि राज्य सूची की 33वीं प्रविष्टि के तहत सिनेमाघरों और नाटक संबंधी कार्यक्रमों पर राज्य सरकारों को अधिकार मिला हुआ है। विश्वरूपम को लेकर चल रहे विवाद के दौरान कहा गया था कि फिल्म को पहले से ही प्रदर्शन के लिए सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिली हुई है। तमिलनाडु सरकार ने विधि-व्यवस्था का हवाला देते हुए इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल समिति के अध्यक्ष हैं जबकि इसके सदस्यों में फिल्म प्रमाणन अपीली न्यायाधिकरण (एफसीएटी) के अध्यक्ष ललित भसीन, अभिनेत्री शमिर्ला टैगोर, गीतकार जावेद अख्तर, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोडर् (सीबीएफसी) की अध्यक्ष लीला सैमसन शामिल हैं। फिल्म फेडेरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष एल सुरेश, वकील रमीजा हकीम और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव राघवेंद्र सिंह समिति के दूसरे सदस्यों में शामिल हैं। समिति दो महीनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति टीवी और रेडियो पर प्रसारण के लिए प्रमाणन की विशेष श्रेणियों की जरूरत समेत फिल्म प्रमाणन की प्रक्रिया की भी समीक्षा करेगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समिति वतर्मान दौर में फिल्म प्रमाणन की जरूरतों के अनुरूप सेंसर बोर्ड को सक्षम बनाने के लिए वैधानिक बदलाव जैसे उपायों की अनुशंसा करेगी। समिति सिनेमेटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2013 के तहत प्रमाणन की प्रक्रिया की समीक्षा करेगी। समिति फिल्म प्रमाणन अपीली न्यायाधिकरण (एफसीएटी) को अधिक एक प्रभावशाली अपीली निकाय बनाने के उपाय भी सुझाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने पिछले हफ्ते इस तरह की समिति के गठन की जरूरत को लेकर सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था, संवैधानिक योजना के तहत केंद्र सरकार को फिल्म प्रमाणन का अधिकार मिला हुआ है। इसलिए संवैधानिक योजना की अखंडता की बनाए रखना चाहिए। इस वजह से फिल्म प्रमाणन का अनुकूलन सुनिश्चित करने के लिए वैधानिक ढांचे की समीक्षा की जरूरत है। समिति कानून में दंड संबंधी प्रावधानों और प्रभावी कानूनी उपायों को लेकर भी सुझाव देगी। इनमें विशेष तौर पर फिल्म की अवैध प्रतियां बनाने, सिनेमाघरों में फिल्म की रिकॉर्डिंग करना, प्रमाणन के बाद फिल्म में क्लिप जोड़ना और दूसरे मुद्दे जिनपर चर्चा की जरूरत है, जैसे विषय शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:48 PM
कुछ प्रसंस्कृत खाद्य सामग्रियों के निर्यात की अधिसूचना जारी

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने सरकार के उस फैसले की अधिसूचना जारी कर दी जिसमें गेहूं आटा, मक्खन, मलाई और जई जैसे प्रसंस्कृत खाद्य सामग्रियों के निर्यात की अनुमति दी गई है। हालांकि, इनके बुनियादी जिंस के निर्यात की अनुमति नहीं होगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि सरकार ने तत्काल प्रभाव से 10 प्रसंस्कृत एवं मूल्यवर्धित कृषि उत्पादों के निर्यात प्रतिबंधों से राहत दे दी गई है। इन उत्पादों के नाम हैं ... गेहूं आटा, अनाज का आटा, अनाज दलिया एवं मील पैलेट, दुग्ध उत्पाद (केसिन सहित), मक्खन, चीज एवं दही, प्याज के मूल्यवर्धित उत्पाद, पीनट बटर और अनाजों की अन्य सामग्रियां। आम तौर पर जब कभी खाद्य सामग्रियों के निर्यात पर ऐसे प्रतिबंध अथवा रोक की घोषणा की जाती है तो यह प्रसंस्कृत एवं कच्चे माल दोनों पर लागू होता है। अधिसूचना में कहा गया है ह्यह्यइन प्रसंस्कृत कृषि खाद्य उत्पादों का निर्यात इनके मूल्य कृषि उत्पाद के निर्यात पर लगने वाले किसी भी तरह रोक अथवा प्रतिबंध से मुक्त होगा। पिछले महीने आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस संदर्भ में फैसला लिया था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:49 PM
कार्य समिति की बैठक में कर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की बीसीसीआई ने

चेन्नई। बीसीसीआई की कार्य समिति ने यहां बैठक करके कर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इस दौरान सदस्यों को केंद्र सरकार के भारी भरकम आयकर लगाने के संदर्भ में सदस्यों को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। कार्य समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, आयकर विभाग ने बीसीसीआई को 2300 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। बीसीसीआई पहले ही 1000 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है। अध्यक्ष ने आज मौजूदा स्थिति के बारे में सदस्यों को जानकारी दी और उनकी राय मांगी कि अतिरिक्त 1300 करोड़ रुपये के भुगतान के संदर्भ में क्या करने की जरूरत है। पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारी इस मुद्दे प कानून विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं। आज की बैठक में कर से जुड़े मुद्दों के अलावा एजेंडे में कुछ और शामिल नहीं था। कल बीसीसीआई की आईपीएल के आयोजन स्थलों और वहां खेलने के हालात को लेकर बैठक होगी। इस दौरान आईपीएल के मैचों का आयोजन करने वाले विभिन्न केंद्रों के क्यूरेटरों को तलब किया गया है जिससे कि उन्हें इस लुभावनी लीग के दौरान पिचों की प्रकृति पर निर्देश दिया जा सके।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:50 PM
प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी पर शत्रुघ्न सहमत

पटना। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर यशवंत सिन्हा की राय से सहमति जतायी है। शत्रुघ्न ने कहा कि यशवंत सिन्हा जी एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। वे हल्की बात नहीं कर सकते। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न ने यशवंत सिन्हा के बारे में कहा कि वे किसी विषय पर काफी सोच-विचार करने के बाद बोलते हैं और वे उनके कथन के साथ हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने गत सप्ताह बयान दिया था कि उनकी व्यक्तिगत राय है कि अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री पद को लेकर साधु, संत और पुजारियों के विचारों को सही ठहराते हुए कहा कि साधु, संत, मौलवी और मौलाना भी देश के नागरिक हैं और उन्हें देश के प्रधानमंत्री उम्मीदवार चुनने का पूरा अधिकार है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:50 PM
रीवा में निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से नौ मरे, बारह घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय से लगे जिउला गांव में निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार कल दोपहर अचानक ढह जाने से हुई दुर्घटना में वहां काम कर रहे नौ मजदूरों की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई तथा बारह अन्य घायल हो गए। प्रदेश के पशुपालन मंत्री एवं रीवा जिला प्रभारी अजय विश्नोई ने बताया, दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया है और दीवार के मलबे में दबने से नौ मजदूरों की मृत्यु हुई है तथा बारह अन्य घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । उन्होंने कहा कि दुर्घटना की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी रीवा के अतिरिक्त कलेक्टर एवं लोक निर्माण विभाग के कायर्पालन इंजीनियर को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट में यदि निर्माण कार्य में किसी लापरवाही का खुलासा होता है, तो राइस मिल मालिक एवं ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये तथा अन्य घायलों को इलाज के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। मारे गए मजदूरों के शवों की शिनाख्त कर ली गई है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा फिलहाल उनकी सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। बताया गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ, तब राइस मिल के भवन निर्माण के लिए 120 मजदूर काम कर रहे थे। दोपहर लगभग तीन बजे यह दीवार भरभराकर ढह गई। जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तथा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राइस मिल प्रदेश के उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मौसेरे भाई महेन्द्र शुक्ल की है, जिसके लिए भवन निर्माण का काम चल रहा था। दूसरी ओर, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने घटनास्थल और जिला अस्पताल का दौरा करने के बाद रीवा में कुछ संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि निर्माणाधीन राइस मिल का मालिक एवं ठेकेदार एक ही व्यक्ति है तथा घटना के बाद वह मजदूरों का रजिस्टर लेकर फरार हो गया है, जिसमें उन मजदूरों के नाम एवं पते दर्ज हैं, जो इस निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भवन की दीवार गिरने के बाद उसकी छत भी गिर चुकी है। उन्होने दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के परिवारों को 25-25 लाख तथा घायलों को इलाज के लिए दस-दस लाख रूपये मुआवजे की मांग की है। उनका यह भी कहना है कि सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच कराना चाहिए, क्योंकि इसमें सत्ता से जुड़े लोग शामिल हैं और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ह्यराहुलह्ण ने दुर्घटना को ददर्नाक बताते हुए इसमें मारे गए मजदूरों के परिवारों को पांच-पांच लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है। उन्होने यह निर्माणाधीन राइस मिल प्रदेश के उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के भाई की है, इसलिए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कारर्वाई होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:50 PM
ताज साहित्य महोत्सव में मोदी का मुद्दा छाया रहा

आगरा। ताज साहित्य महोत्सव के समापन दिवस पर नरेंद्र मोदी मुद्दे के रूप में छाए रहे क्योंकि वक्ताओं के एक हिस्से ने संभावित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री को नकार दिया। साहित्य महोत्सव में चर्चा का बड़ा हिस्सा राजनीति पर केंद्रित रहा क्योंकि अतिथियों ने कल देश के मौजूदा राजनैतिक परिदृश्य पर चर्चा की। लेखिका शोभा डे ने कहा कि मोदी को खुद को गुजरात तक ही सीमित रखना चाहिए और अपनी छवि पर काम करना चाहिए क्योंकि देश के युवा उनके कृत्यों को भुलाने में अक्षम होंगे। उन्होंने यह बात वस्तुत: गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के संदर्भ में कही। उनका बयान भाजपा नेता वाणी त्रिपाठी के उस बयान के जवाब में आया जिसमें उन्होंने कहा था कि नेताओं की स्वच्छ छवि होनी चाहिए। विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने डे की राय का समर्थन करते हुए कहा कि अगर देश को शत्रु चाहिए तो मोदी सही उम्मीदवार होंगे। तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव इस फैसले के साथ समाप्त हुआ कि इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाना चाहिए और हिंदी के लेखकों और कवियों को और स्थान दिया जाना चाहिए। डे, कक्कड़ और राय के अलावा हास्य कवि सुरेंद्र वर्मा, संपादक सबा नकवी, अभिनेता फारूक शेख, निर्देशक मुजफ्फर अली और हास्य कवि अशोक चक्रधर आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:51 PM
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर चर्चा नहीं करने की राजनाथ, जद यू की नसीहत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के राजग उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर बार बार होने वाली चर्चा को समाप्त करने की पहल करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्याकर्ताओं को इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देने की नसीहत दी और सहयोगी जद यू ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किया लेकिन भाजपा नेता सी पी ठाकुर और शत्रुघ्न सिन्हा इसका उल्लंघन करते दिखे। मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए राजग का उम्मीदवार घोषित करने के मुद्दे पर राजग में एकमत नहीं होने से चिंतित भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज पार्टी नेताओं से ह्यअंतिम अपीलह्ण में इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देने को कहा। राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ह्यह्य मैं विनम्रतापूर्वक सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि उन्हें इस विषय पर कोई बयान नहीं देना चाहिए कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। उन्होंने कहा, ह्यह्यजैसा कि मैं पहले कह चुका हूं कि भाजपा की परंपरा रही है कि मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड करता है। भाजपा अध्यक्ष का बयान ऐसे समय में आया है जब राम जेठमलानी और यशवंत सिन्हा जैसे नेता मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग कर चुके हैं। अन्य नेता भी इस मुद्दे पर बयान दे रहे हैं जिससे मीडिया में राजग के भीतर मतभेद की बात उठ रही है। भाजपा नीत राजग के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही बहस को ह्यअनावश्यकह्ण बताया और कहा कि नेताओं की ओर से अपनी पसंद के उम्मीदवार का नाम उछाले जाने की दौड़ बंद होनी चाहिए । जदयू नेता और राजग के संयोजक शरद यादव ने कहा कि इसके बजाय राजग के घटक दलों को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और आथिक संकट जैसे उन मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए जिससे देश आज जूझ रहा है। यादव ने कहा, ह्यह्य मैंने प्रधानमंत्री पद के लिए इस तरह की दौड़ पिछले छह दशक के दौरान कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की यह अनावश्यक खोज बंद होनी चाहिए और लोगों को वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए । बहरहाल, राजनाथ की ओर से इस मुद्दे पर नहीं बोलने का निर्देश देने के कुछ ही समय बाद बिहार प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रमुख सी पी ठाकुर ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी को इससे फायदा होगा। ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि राजनाथ ने बोलने पर रोक नहीं लगाई है। ठाकुर ने कहा, भाजपा को इससे फायदा होगा। उन्हें (मोदी) उम्मीदवार घोषित किये जाने से कई कारणों से भाजपा को फायदा होगा। लोगों में यह भावना है कि उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। पटना में भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा का समर्थन किया जिन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र मोदी का खुलकर समर्थन किया। शत्रुघ्न ने कहा, ह्यह्य यशवंत सिन्हाजी एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता है। वह हल्के में कोई बात नहीं करते। वह सोच समझकर कोई बात कहते है । और उन्होंने जो कुछ कहा, मैं उसका समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा, ह्यह्य वे जो भी कहते हैं, उसमें सचाई होती है और विचारधारा के अनुरूप मैं उनका हमेशा समर्थन करता हूं। बहरहाल, ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने एक निर्णय किया है कि उनके प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, भाजपा को भी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करना चाहिए। उन्होंंने कहा, नाम घोषित करने में कोई नुकसान नहीं है। अच्छा हो या बुरा... हमें निर्णय करना चाहिए । लोगों के मन में कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए कि पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट के बाद ही चुनाव कराये जाने की संभावना है ऐसे में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाया जाए और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाए। इससे पहले आज ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा, क्या बोलना है, कौन बोलेगा या नहीं बोलेगा और क्या बोला जायेगा... यह सभी बातें केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करता है। राजनाथ ने कहा, ह्यह्य इसलिए मीडिया जब कोई सवाल पूछता है तो सभी नेताओं को कहना चाहिए कि अंतिम निर्णय केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा। राजनाथ सिंह ने इस तरह का निर्देश पहले भी जारी किया था लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, मैं यह अपील इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हमारे नेता सामान्यत: निर्धारित सीमा के भीतर आचरण करते हैं और ऐसी टिप्पणी सभी को आहत करती है। मैं जो अपील अभी कर रहा हूं उसे दोहराने नहीं जा रहा हूं। इस तरह की सख्त चेतावनी जद यू के मोदी की उम्मीदवारी का खुलकर विरोध करने और शिवसेना के सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने का समर्थन करने के बीच आई है। भाजपा पर संघ परिवार एवं सहयोगी संगठन विहिप की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने को लेकर काफी दबाव है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:51 PM
रोजाना सेहत में सुधार हो रहा है: मलाला

लंदन। तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई ने दिमाग के आपरेशन के बाद वीडियो के माध्यम से जारी बयान में कहा है कि उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। उसने दूसरी जिंदगी के लिए सभी का शुक्रिया किया। 15 साल की मलाला ने कहा, ह्यह्यमैं रोजाना बेहतर हो रही हूं। आज आप देख सकते हैं कि मैं जिंदा हूं। उसने कहा, मैं बोल सकती हूं, आपको देख सकती है। मैं सभी को देख सकती हूं। यह लोगों की दुआओं की वजह से मुमकिन हुआ है। मलाला ने कहा, ह्यह्यआपकी दुआओं की वजह से खुदा ने मुझे नयी जिंदगी दी है। मैं सेवा करना चाहती हूं। मैं लोगों की सेवा करना चाहती हैं। मैं चाहती हूं कि हर लड़की, हर बच्चा तालीम हासिल करे। इसी मकसद से हमने मलाला फंड का गठन किया है। लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार मलाला पिछले साल नौ अक्तूबर को तालिबान के हमले में घायल हो गई थी। पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की जोरदार पैरवी करने वाली मलाला को इसी सप्ताह नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:51 PM
आडवाणी पर टिप्पणी के लिए भाजपा ने की शकील अहमद की खिंचाई

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर कांग्रेस के एक नेता की इस टिप्पणी की मुख्य विपक्षी दल ने कड़ी आलोचना की है कि आडवाणी को पाकिस्तानी हिन्दुओं की सेवा के लिए वापस पाकिस्तान चले जाना चाहिए । कांग्रेस नेता शकील अहमद द्वारा कल की गई इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने जानना चाहा कि क्या यह सत्तारूढ पार्टी का आधिकारिक बयान है । भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद खान द्वारा आडवाणी के बारे में की गई टिप्पणी न सिर्फ निंदनीय, बल्कि सभी राजनीतिक मर्यादाओं से परे है। भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जानना चाहेगी कि क्या खान का यह बयान उनकी पार्टी का आधिकारिक बयान है। भाजपा ने कहा कि विभाजन दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी थी, जिसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के परिवार सहित लाखों परिवारों को उखाड़ दिया। प्रसाद ने कहा, ह्यह्यआडवाणी भी भारत आए। उनमें (पाकिस्तान से आने वालों में) से कई वरिष्ठ पत्रकर, जनरल और व्यवसायी बन गए । कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान का मतलब क्या है ? मुझे लगता है कि कांग्रेस को उन पर अंकुश लगाना चाहिए। भाजपा ने उल्लेख किया कि भारत का यह सांस्कृतिक, नैतिक और संवैधानिक दायित्व है कि विश्व में जब भी हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जाए तो उनके मानवाधिकार का मुद्दा उठाया जाना चाहिए । प्रसाद ने कहा, पाकिस्तान में हिन्दुओं की स्थिति सचमुच ही बहुत दयनीय है। शकील अहमद ने निराधार और राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ टिप्पणी की है। भाजपा इसकी निन्दा करती है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:52 PM
बेल्जियम ने भारत में पहला ब्रसेल्स इनवेस्ट कार्यालय खोला

चेन्नई। बेल्जियम ने देश में अपना पहल ब्रसेल्स इनवेस्ट एंड एक्सपोर्ट कार्यालय कल यहां खोला। इस कार्यालय का उद्देश्य दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को और मजबूत करना है। ब्रसेल्स राजधानी क्षेत्र मंत्रालय के विदेश व्यापार एवं निवेश सेवा के तहत आने वाले इस कार्यालय का उद्घाटन भारत में बेल्जियम के राजदूत पियरे वाएसेन द्वारा किया गया। उन्होंने एक बयान में कहा, ह्यह्यचेन्नई में ब्रसेल्स व्यापार कार्यालय का खोला जाना एक स्पष्ट संकेत देता है कि बेल्जियम और भारत का मकसद व्यापार है। इससे भारतीय निवेशकों को बेल्जियम में अवसरों का दोहन करने और बेल्जियम के कारोबारियों को भारतीय बाजार में अवसर तलाशने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:53 PM
बलात्कार के खिलाफ अध्यादेश का महिला समूहों ने विरोध किया

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर लाए गए सरकार के अध्यादेश को ह्यआंख में धूल झोंकने वाला करार देते हुए कई महिला समूहों ने आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन करके न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों को पूरी तरह लागू करने की मांग की। आल इंडिया प्रोगेसिव वुमन एसोसिएशन (एपवा) की सचिव कविता कृष्णन ने कहा, यह अध्यादेश आंख में धूल झोकने वाला है। यह न्यायमूर्ति वर्मा समिति की वास्तविक सिफारिशों को फीका कर रहा है। हम इस अध्यादेश के आधार पर नहीं बल्कि समिति के सुझावों के आधार पर विधेयक चाहते हैं। आॅल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन्स एसोसिएशन (एडवा) की सचिव सहबा फारूकी ने अपनी मांगें गिनाईं जिसमें वैवाहिक बलात्कार को मान्यता देना भी शामिल है। उन्होंने कहा, ह्यह्यजहां हम लिंग विशिष्ट केंद्रित बलात्कार की परिभाषा चाहते हैं वहीं सरकार के अध्यादेश ने इसे लिंग निरपेक्ष बना दिया है। अगर सशस्त्र बल कर्मी महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी होंगे तो मुकदमा चलाने के लिए किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी इस संबंध में की गई वर्मा समिति की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया गया है। फारूकी ने कहा, हम उस सिफारिश के भी पक्ष में थे जिसमें वैवाहिक बलात्कार को मान्यता दी गई थी। लेकिन कानून को मजबूत बनाने की बजाय यह अध्यादेश मुद्दे को पटरी से उतारेगा। उन्होने यह भी कहा कि जहां सरकारी सेवक बलात्कार के आरोपी हों, वहां मुकदमा चलाने के लिए सरकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। कृष्णन ने दलील दी, क्यों सरकार फैसला करे कि कौन सा मामला झूठा है। अदालतों को उसपर फैसला करने दें। जहां सशस्त्र बल शामिल हों वहां कमांड जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारी समूहों ने कहा कि वे सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ह्यह्यसरकार इसलिए अध्यादेश को आगे बढाना चाहती होगी ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर तेजी से आगे बढ रही है। लेकिन यह पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। हम दबाव को कम नहीं होने देंगे और अपनी मांगों के लिए दबाव बनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि महिला समूह न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, 21 फरवरी से हम यहां जंतर मंतर पर जुटेंगे ताकि संसद पर जनता की निगरानी रखकर सुनिश्चित करें कि न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशें लागू हों।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:53 PM
कलमाड़ी के कहने पर हुआ शिल्पा को 71.73 लाख का भुगतान

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि दो आरोपियों ने सुरेश कलमाड़ी के अंतिम लम्हों में की गई इच्छा को पूरा करने के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को पुणे में राष्ट्रमंडल युवा खेल 2008 के समापन समारोह में उनके परफार्मेंस के लिए 71.73 लाख रुपये का भुगतान किया। यह अदालत राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार मामलों की सुनवाई कर रही है। आईपीसी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष कलमाड़ी और अन्य के खिलाफ सुनवाई करने वाली अदालत ने कहा कि फरीदाबाद स्थित जैम इंटरनेशनल के प्रमोटर पीडी आर्य और एके मदान ने शिल्पा के परफार्मेंस के लिए मैसर्स विज क्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 71.73 लाख रुपये दिए। सूत्रों ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश मे कहा कि दोनों आरोपी राष्ट्रमंडल युवा खेल 2008 से जुड़े रहे और उन्होंने कलमाड़ी के जोर देने पर शिल्पा के परफार्मेंस के लिए 30 अक्तूबर 2008 को विज क्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को चैक के जरिये 7173950 रुपये का भुगतान किया। विशेष सीबीआई न्यायाधीश रविंदर कौर ने कलमाड़ी के अलावा आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट, आर्य, मदान और अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और अपराधों के आरोप तय किए, जिसमें अधिकतम सजा आजीवन कारावास है। इन आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने गैरकानूनी तरीके से 2010 खेलों के लिए अधिक मूल्य पर स्विस टाइमिंग को टीआरएस प्रणाली अनुबंध देने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया था। सरकार को इससे 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:53 PM
ब्रह्मपुत्र पर बांध से भारत की ओर जल प्रवाह प्रभावित नहीं होगा : चीन

बीजिंग। चीन ने कहा कि तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन बांध के निर्माण से नदी के भारतीय क्षेत्र के प्रवाह पर कोई असर नहीं होगा। उसका कहना है कि सीमा पार नदियों के मुद्दों पर वह भारत के साथ संवाद एवं सहयोग बनााए हुए है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं से कहा, चीन सीमा पार नदियों पर विकास कार्य और इनके इस्तेमाल को लेकर जिम्मेदार रहा है तथा उसने विकास तथा संरक्षण को समान रूप से तवज्जो देने की नीति अपनाई है। हुआ ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन बांधों के प्रस्तावित निर्माण पर भारतीय चिंता को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं। ये तीनों बांध दागू, जियाचा और जिएक्सू में बनने वाले हैंं। उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि क्या भारत ने इस संबंध में अपनी चिंताओं से चीन की सरकार को अवगत कराया है। तीनों बांधों का निर्माण 2015 तक होना है। चीन में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलंग जांगबो के नाम से जाना जाता है। भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि भारत ने इस मुद्दे को लेकर अपने विचारों और चिंताओं से चीन की सरकार को अवगत करा दिया है। हुआ ने कहा, हमने निचले क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव पर पूरी तरह विचार किया है। इस प्रस्तावित निर्माण से बाढ नियंत्रण अथवा आपदा रोकने के उपायों एवं निचले इलाकों के पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ ने कहा, सीमा पार नदियों पर चीन और भारत ने संवाद कायम रखा है। उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि क्या भारत ने इस संबंध में अपनी चिंताओं से चीन की सरकार को अवगत कराया है। चीन में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलंग जांगबो के नाम से जाना जाता है। चीन का कहना है कि ब्रह्मपुत्र नदी पर बिजली परियोजनाओं के निर्माण का मकसद बिजली पैदा करना है और उसका पानी के प्रवाह को रोकने का कोई इरादा नहीं है। ब्रह्मपुत्र नदी अरूणाचल प्रदेश से होते हुए तिब्बत और बांग्लादेश तक पहुंची है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:54 PM
22 वर्षीय लडकी का सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या

नांदेड। नांदेड जिला मे काकडी गांव के एक फामर्हाउस मे 22 वर्षीय युवती का सामूहिक बलात्कार के बाद तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी। नांदेड ग्रामीण पुलिस के अनुसार कल यह मामला उस समय प्रकाश मे आया जब फामर्हाउस का मालिक ज्ञानेश्वर बागल अपने फार्म हाउस मे पहुंचे। ज्ञानेश्वर कल जब अपने फामर्हाउस मे पहुंचे तो उन्होने लडकी का नग्न शव देखा, जिसके शरीर मे कई घाव के निसान थे। उन्होने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणो को दी। ग्रामीण पुलिस सूचना मिलने के तुरंत बाद खोजी कुत्तो के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। घटना स्थल से शराब की बोतले और लडकी का जींस पैंट तथा शर्ट बरामद किया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आशंका जाहिर किया है कि लडकी की हत्या के पूर्व सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराधियो की तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:54 PM
मुफ्ती बशीरुद्दीन के फतवे से हुर्रियत ने खुद को अलग किया

श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने आज खुद को जम्मू-कश्मीर के मुफ्ती-ए-आजम मुफ्ती बशीरुद्दीन के उस फतवे से अलग कर लिया, जिसमें उन्होने गायन को ह्यइस्लाम-विरोधीह्ण करार दिया है । हुर्रियत ने कश्मीर में लड़कियों के पहले बैंड ह्यप्रगाशह्ण को मिल रही धमकियों को भी महज दुष्प्रचार करार दिया। हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रवक्ता अयाज अकबर ने कहा, मुफ्ती बशीरुद्दीन की ओर से जारी फतवे से हम खुद को अलग करते हैं। लोग उन्हें मुफ्ती-ए-आजम नहीं मानते ... सिर्फ सरकार ही उन्हें मान्यता देती है। अकबर ने मुफ्ती बशीरुद्दीन की ओर से जारी फतवों को यह कहते हुए रहस्यमय करार दिया कि ऐसी चीजें समाज में कानून की कमी को बढावा देती हैं। प्रवक्ता ने कहा, यह काफी रहस्यमय है... जिस तरह से वह फतवे जारी करते हैं ... उससे कानून की कमी पैदा होती है। फतवे सिर्फ उस वक्त जारी किए जा सकते हैं, जब देश में शरियत कानून लागू हो। अकबर ने रॉक बैंड प्रगाश को मिल रही धमकियों की खबरों को महज दुष्प्रचार करार देकर खारिज कर दिया। अकबर ने कहा, लड़कियों को कोई खतरा नहीं है। किसी ने धमकी नहीं दी है। यह तो भारतीय मीडिया की ओर से किया गया दुष्प्रचार है और कश्मीरियों को बदनाम करने के लिए वे एक छोटे से मुद्दे को पहाड़ बना रहे हैं। हुर्रियत प्रवक्ता ने कहा कि यदि कुछ नौजवान सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर गालियां और अभद्र बातें लिख रहे हैं तो उन्हें धमकी नहीं कहा जा सकता और हुर्रियत ऐसी अभद्र भाषा, दमन या बल प्रयोग को किसी भी तरह समर्थन नहीं देती। बीते दिसंबर में आयोजित सालाना बैटल आफ बैंड्स प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से चर्चा में आयीं लड़कियों को आनलाइन धमकियां दी जा रही हैं और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे उनके माता-पिता चिंतित हैं और उन्हें लो-प्रोफाइल रहने को मजबूर कर रहे हैं। मुफ्ती बशीरुद्दीन ने कल गायन को इस्लाम-विरोधी करार दिया था । अहमद ने कल कहा था, मैंने कहा है कि गायन इस्लामी शिक्षा के मुताबिक सही नहीं है। मुफ्ती ने कहा, गायन जैसी इस्लाम-विरोधी चीजें कर समाज का निर्माण या विकास नहीं किया जा सकता । मैं इन लड़कियों और अन्य मुस्लिमों को भी सलाह दिया है कि वे अपनी गरिमा की सीमा में रहें। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उन लोगों में से हैं जिन्होंने लड़कियों और उनके रॉक बैंड का समर्थन किया है।