View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:23 PM
नाबालिग से तीन युवकों ने किया बलात्कार
मुजफ्फर नगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़की कथित रूप से शादी के वादे के चलते इनमें से एक युवक के साथ भाग गयी थी। लड़की को बिंटू गांव से ले जाया गया और उसके साथ बलात्कार किया गया। इस संबंध में तीनों युवकों जावेद, परवेज तथा मन्नन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । लड़की को चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया है । इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:23 PM
सत्यमंगलम वन क्षेत्र में बाघों की संख्या में इजाफा
इरोड़। सत्यमंगलम वन क्षेत्र में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस साल बाघों की संख्या 25 तक पहुंच गयी है। पिछले साल यह 18 ही थी। जिला वन अधिकारी एन सतीश ने बताया, ‘हाल में हुयी वन्यजीवों की गिनती में सामने आया कि सत्यमंगलम वन क्षेत्र में 25 बाघ हैं।’ तेंगुमाराहट्टा वन्य क्षेत्र के इलाके में मोयार नदी के आस पास अनेक वन्य जीवों को देखा गया है। केंद्र ने सत्यमंगलम वन्य क्षेत्र को बाघ अभयारण्य घोषित किया है। उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी जारी कर दी है क्योंकि इलाके में अनेक वन्यजीव घूम रहे हैं।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:55 PM
मनमोहन ने फिर किया शांति बनाए रखने का आग्रह
नई दिल्ली। शांति के लिए फिर से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार सामूहिक बलात्कार मामले में प्रतिक्रिया में विलंब तथा महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर करेगी। उन्होंने लोगों से हिंसा से दूर रहने का भी आग्रह किया। सिंह ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा कि वह और उनका परिवार 23 वर्षीय उस युवती के लिए चिंतित हैं जिसके साथ 16 दिसंबर की रात दक्षिण दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार हुआ और फिर उस पर क्रूरतापूर्वक हमला भी किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा ‘तीन बेटियों का पिता होने के नाते मैं यह पीड़ा उतनी ही गहराई से महसूस कर सकता हूं जितनी गहराई से आप समझ रहे हैं। मेरी पत्नी, मेरा परिवार और मैं, इस जघन्य अपराध की शिकार युवती के लिए चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा कि सरकार लड़की की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। 16 दिसंबर की घटना के विरोध में हुआ प्रदर्शन कल हिंसक हो गया था। आज इस विरोध प्रदर्शन का सातवां दिन है। इस अपराध को लेकर लोगों के गुस्से को जायज बताते हुए सिंह ने कहा ‘लेकिन हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा।’ सिंह ने कहा कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में पहले ही बताया है। उन्होंने कहा ‘हम इस भयावह अपराध की प्रतिक्रिया में विलंब के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर करेंगे।’ प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी बीती रात तोड़ी और ऐसा ही एक बयान जारी करते हुए कहा कि लोगों का गुस्सा ‘स्वाभाविक और जायज’ है। सिंह ने नाराज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पों की घटनाओं पर अफसोस जताया और शांति बनाए रखने का आग्रह किया।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:56 PM
मनमोहन के संबोधन का मूल पाठ
नई दिल्ली। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज राष्ट्र के नाम दिये गये संदेश का मूल पाठ इस प्रकार है -
मेरे प्यारे देशवासियो, दिल्ली में सामूहिक बलात्कार के घिनौने अपराध पर लोगों में वास्तविक और जायज गुस्सा और पीड़ा है । तीन लड़कियों का पिता होने के नाते मैं भी आप सभी की तरह इस मामले को संजीदगी से महसूस करता हूं । मैं, मेरी पत्नी और मेरा परिवार मिलकर इस कू्रर अपराध की शिकार लड़की के प्रति चिंतित है। सरकार उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है । संकट की इस घड़ी में हम सभी को उसके और उसके प्रियजनों के लिए दुआ करनी चाहिए । मुझे इस घटनाक्रम पर भारी दुख है, जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। इस अपराध पर गुस्सा समझा जा सकता है, लेकिन हिंसा इसका हल नहीं है । मैं सभी नागरिकों से शांति और अमन बनाये रखने की अपील करता हूं । मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे । गृह मंत्री ने की जा रही कार्रवाइयों और उपायों की जानकारी दी है । हम बिना देरी के बलात्कार के इस घृझित अपराध की जांच करेंगे और साथ ही महिलाओं और बच्चों पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कानूनों की व्यापक समीक्षा करेंगे। हमारी सरकार इन सभी के बारे में आपको लगातार जानकारी देती रहेगी । मैं समाज के सभी वर्गों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाये रखें और हमारे प्रयासों में सहयोग करें।
bindujain
24-12-2012, 09:57 PM
http://hindi.webdunia.com/articles/1212/24/images/img1121224095_1_1.jpg
दिल्*ली गैंगरेप, दो एसीपी निलंबित
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:57 PM
प्रदर्शनकारियों की तुलना माओवादियों से करते दिखे शिंदे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद फैले जनाक्रोश से निपट पाने में राजनीतिक नेतृत्व के संघर्ष करने के बीच गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों की तुलना हथियारबंद माओवादियों से करते दिखे । शिंदे ने कहा, ‘यह कहना बहुत आसान है कि गृह मंत्री इंडिया गेट जाएं और बातचीत करें । कल अगर कोई अन्य राजनीतिक दल प्रदर्शन करता है कि गृह मंत्री को वहां क्यों नहीं जाना चाहिए । कल कांग्रेस , भाजपा प्रदर्शन करेंगी, कल माओवादी यहां आएंगे और हथियारों के साथ प्रदर्शन करेंगे।’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लोगों को सरकार की भूमिका समझनी चाहिए और सरकार को कहीं नहीं जाना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘यह कल किसी अन्य सरकार के साथ होगा । सरकार को कहीं क्यों जाना चाहिए?’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रदर्शनकारियों की तुलना माओवादियों से करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘आप इसे कानून व्यवस्था से अलग नहीं कर सकते । मैं इसके बारे में पहले ही बात कर चुका हूं ... जिस दिन से उन्होंने प्रदर्शन शुरू किया, मैं उनसे अपने घर, अपने कार्यालय में मुलाकात कर चुका हूं ... मैंने उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात की ।’ गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘ये सब करने के बाद अगर वे कहते हैं कि हमें न्याय चाहिए तो किस तरह का न्याय हम देंगे ? कुछ सीमा होनी चाहिए , हमनें सारी मांगें स्वीकार की हैं।’ उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को यहां हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाकों में कल की हिंसा के पीछे कुछ ‘राजनीतिक तत्व’ थे । शिंदे ने कहा, ‘हमारे पास सूचना है कि हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक तत्व थे। हम इसकी जांच कर रहे हैं।’ गृह मंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और खासकर बलात्कार को लेकर केंद्र सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों की चार जनवरी को बैठक बुला रही है । उन्होंने कहा, ‘चार जनवरी की बैठक में महिलाओं के खिलाफ अपराध के व्यापक हालात और खासतौर से बलात्कार और उन्हें रोकने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी । हम इस पर भी चर्चा करेंगे कि कैसे बलात्कार के मामलों की त्वरित सुनवाई की जाए।’ शिंदे ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाएं अक्सर यौन हिंसा का शिकार बनती हैं और सरकार उनकी शिकायतों की जांच करेगी । शिंदे ने कहा, ‘अनुसूचित जाति और जनजाति सुदूर इलाकों में रहते हैं, इसलिए ऐसे अपराध सामने नहीं आ पातें । लेकिन हम समाज के इन वंचित वर्गों को सुरक्षा मुहैया करा पाने के लिए गंभीर हैं।’ गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की और महिलाओं के खिलाफ अपराध, खासतौर पर हालिया सामूहिक दुष्कर्म को लेकर फास्ट ट्रैक अदालतें गठित करने का आग्रह किया । यह पूछे जाने पर कि क्या यौन अपराधों के खिलाफ और कड़े कानून बनाने के लिए सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाने की कोई योजना बना रही है, उन्होंने ना में जवाब दिया और कहा कि संसद के विशेष सत्र की कोई जरूरत नहीं है । गृह मंत्री ने कहा, ‘आप हमारी कार्रवाई देखेंगे तब आपको महसूस होगा । हमने (मौजूदा कानूनों की समीक्षा के लिए कल रात गठित) इस समिति को एक महीने का समय दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे जल्द से जल्द अपने सुझाव देने को कहूंगा और हम उन पर अमल करेंगे।’
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:59 PM
बलात्कार के मुद्दे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति : थरूर
तिरुवनंतपुरम। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने आज कहा कि भारतीय समाज को दिल्ली में 23 वर्षीय एक लड़की के साथ हुई बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए और मामले का राजनीतिकरण करने का कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए । थरूर ने यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा, ‘यद्यपि समूचे विरोध प्रदर्शन को नकारात्मक करार देना सही नहीं है, लेकिन प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुस आए हैं, कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को इसका ध्यान रखना चाहिए ।’ उन्होंने कहा कि सरकार और प्रदर्शनकारियों की चिंता का एक ही विषय है क्योंकि दिल्ली में जो कुछ हुआ, वह ‘भयावह’ है । ‘हमें इसे आंख खोलने वाली घटना के रूप में लेना चाहिए और एक सांस्कृतिक चेतना पैदा करनी चाहिए । हमें अपने लड़कों को महिलाओं का सम्मान करने की सीख देनी चाहिए ।’ थरूर ने कहा कि घटना के बाद व्यापक सहानुभूति, गुस्सा, सदमा और भय है । गुस्सा एवं सदमा समझने योग्य है और भय को दूर किए जाने की आवश्यकता है । ‘हमारी महिलाएं रात के समय स्वतंत्र रूप से घूमने योग्य होनी चाहिए ।’ उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ त्वरित न्यायिक प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए । मंत्री ने कहा कि युवाओं का गुस्सा समझने योग्य है, लेकिन राष्ट्रपति भवन कूच मुद्दे का समाधान नहीं है । संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति महासचिव ने प्रदर्शनकारियों से बात की थी जो सही रुख है । थरूर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को शरारती तत्व नहीं, बल्कि साथी नागरिक माना जाना चाहिए । प्रदर्शनों से राजनीतिक समझदारी से निपटे जाने की आवश्यकता है ।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:59 PM
संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए भाजपा का
प्रतिनिधिमंडल मिलेगा राष्ट्रपति से
नई दिल्ली। महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के खिलाफ कड़े कानून बनाने के लिए संसद का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाने की मुख्य विपक्षी दल की मांग सरकार द्वारा नहीं मानी जाने पर भाजपा ने इस संबंध में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने का आज फैसला किया है। इस मुद्दे पर भाजपा कोर ग्रुप की यहां हुई बैठक के बाद विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संवाददाताओें को यह जानकारी दी। बैठक के बाद सुषमा ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाने और गृह मंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया था। लेकिन दोनों ही मामलों में सरकार की ओर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं आया है।’ उन्होंने कहा, ‘चूंकि प्रधानमंत्री ने विशेष सत्र बुलाने की हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया है, इसलिए अब हम राष्ट्रपति से गुहार लगाएंगे कि वह सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाने को कहें। हमने राष्ट्रपति के समक्ष अपनी बात रखने के लिए उनसे कल मिलने का समय मांगा है।’ पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के निवास पर हुई बैठक के बाद विपक्ष की नेता ने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध जघन्य अपराधों को लेकर लोग आक्रोशित हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए मौजूदा कानूनों में संशोधन पर जोर देते हुए उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। बलात्कार के अपराधियों को मृत्यु दंड देने का प्रावधान करने सहित भाजपा महिलाओें के विरूद्ध होने वाले अपराधों से निपटने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बलात्कार के खिलाफ रोष प्रकट करने वाले छात्रों के साथ इंडिया गेट और विजय चौक पर पुलिस ने जो बर्बरता दिखाई है उसने आपातकाल की याद दिला दी है। उन्होंने कहा कि लड़कियों तक पर लाठियां भांजी गई। सुषमा ने कहा कि पुलिस ने कितने बड़े पैमाने पर लाठी चार्ज किया उसका अंदाजा इसी से हो जाता है कि कल की पुलिस कार्रवाई में 80 छात्र छात्राएं घायल हुए हैं। सरकार को उन्होंने आगाह किया कि विभत्स बलात्कार की घटना के खिलाफ उभरे जन आक्रोश को अगर डंडो के दम पर दबाने का प्रयास होगा तो इसमें उसे सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में हर 20 मिनट पर बलात्कार की घटनाएं होती हैं। हर रोज के अखबार ऐसी घटनाओं की खबरों से भरे होते हैं। इन्हीं के खिलाफ जनता का दबा हुआ गुस्सा सड़कों पर फूटा है। सरकार को उसे बल के द्वारा दबाने की बजाय समस्या का हल खोजने के गंभीर प्रयास करने चाहिए। इससे पहले भाजपा ने महिलाओं के विरूद्ध जघन्य अपराधों को रोकने संबंधी प्रधानमंत्री के देश के नाम संदेश पर कहा कि वह जनता में विश्वास उत्पन्न नहीं कर पाया है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, प्रधानमंत्री जनता के मन का वेग समझने में असफल रहे हैं। जनता कड़े कानून और समयबद्ध कार्रवार्ई चाहती है। प्रधानमंत्री का बयान यह बहुत देर से आया, बहुत कम भरोसा दिलाने वाला है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:00 PM
पुलिस ने पत्रकारों पर भी लाठी चार्ज किया
नई दिल्ली। बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन को रोकने के लिये जगह जगह अवरोधक खडे किये पुलिस वालों ने आज पत्रकारों को भी नहीं बख्शा और उन पर लाठी चार्ज किया। ये पत्रकार कल उनके सहयोगी पत्रकारों से हुई मारपीट का विरोध कर रहे थे। राजधानी दिल्ली के रेल भवन के निकट करीब 200 250 पत्रकार एकत्र हो गये जिसके बाद उन्हें तितर बितर करने के लिये पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इसमें एक दो पत्रकारों को कुछ चोट भी आयी। राजधानी में पिछले दिनों एक युवती से हुए बलात्कार के खिलाफ इंडिया गेट पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को कवर कर रहे पत्रकारों और कैमरामैन पर भी पुलिसकर्मियों ने कल कथित रूप से लाठी बरसायी थी। इससे बचने के लिये कैमरामैन जब अपने कैमरे लेकर प्रेस क्लब भागे तो पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और प्रेस क्लब के अंदर घुसकर वहां के कुछ कर्मचारियों को पीटा । पुलिसकर्मियों ने प्रेस क्लब में मौजूद पत्रकारों को भी निशाना बनाया । इस घटना के विरोध में पत्रकार आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । इनमें कई पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं। प्रदर्शन कर रहे पत्रकार जब नार्थ ब्लाक की तरफ बढ रहे थे तो उन्हें रोकने की कोशिश में उनपर लाठीचार्ज किया गया।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:01 PM
पत्रकारों पर कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो: काटजू
नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने दिल्ली पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों पर कल की गयी कार्रवाई को ‘लोकतंत्र पर निंदनीय हमला’ बताया। काटजू ने उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जो इसके लिये जिम्मेदार थे। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश काटजू ने कहा कि वह सामूहिक बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकारों पर की गयी पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हैं। काटजू ने कहा, ‘पत्रकार सिर्फ उन घटनाओं की रिपोर्टिंग कर रहे थे जो उनका अधिकार है, साथ ही जनता के प्रति यह उनका कर्तव्य है। अनेक पत्रकारों को पुलिस ने अपने निशाने पर ले लिया। उनके कैमरे तोड़े गये और कई पत्रकारों को जख्मी कर दिया गया।’ उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र पर निंदनीय हमला है और यह अकेली घटना नहीं है। देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे कई मामले मेरे संज्ञान में आ रहे हैं।’ प्रेस परिषद के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पुलिस यह तर्क नहीं दे सकती कि वह पत्रकारों और आम जनता के बीच फर्क नहीं समझ पायी क्योेंकि पत्रकारों के हाथ में कैमरे और अन्य उपकरण थे जिससे उनकी पहचान आसानी से हो जाती है। उन्होंने मांग की कि घायल पत्रकारों को शीघ्र चिकित्सीय सहायता मुहैया करायी जानी चाहिये।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:02 PM
मीडियाकर्मियों पर पानी की बौछारें स्वीकार्य नहीं : एनबीए
नई दिल्ली। देश के प्रमुख समाचार चैनलों की सदस्यता वाले न्यूज ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन (एनबीए) ने आज कहा है कि रविवार को हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली पुलिस ने मीडियाकर्मियों पर पानी की बौछारें करके पत्रकारों को अपना निशाना बनाया है। एनबीए की ओर से जारी बयान में रविवार को हुई कार्रवाई पर स्तब्धता जाहिर करते हुए पत्रकारों, कैमराकर्मियों और समाचार चैनलों के अन्य मीडियाकर्मियों के घायल होने और महंगे प्रसारक उपकरणों के नष्ट होने के प्रति चिंता जाहिर की है। एनबीए के बयान में कहा गया, ‘पानी की बौछारों का इस्तेमाल मीडिया पर किया गया। इस कार्रवाई में वे पत्रकार भी घायल हुए जिनके हाथ में माइक भी था। इससे स्पष्ट होता है कि इन बौछारों में मीडिया को ही निशाना बनाया गया था।’ एनबीए ने कहा कि उसके सदस्य चैनलों ने महिला सुरक्षा की मांग करते प्रदर्शनों को ‘बहुत समझदारी, संवेदना और संयम’ के साथ दिखाया है इसलिए संवाददाताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है। एनबीए के बयान में कहा गया, ‘हमारे संवाददाताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई अस्वीकार्य है और इसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जाती है। अगर मीडिया का मुंह बंद करने की कोशिश की जाती है तो वह देश और लोकतंत्र के लिए बहुत दुख भरा दिन होगा।’ एनबीए ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह मीडिया को स्वतंत्र और भयमुक्त रूप से काम करने देने के लिए उपयुक्त माहौल सुनिश्चित करे। इस बयान में यह भी कहा गया कि एनबीए के सदस्य चैनल और अधिकांश समाचार मीडिया इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो चुकी हिंसा की निंदा करते हैं और उन्होंने लगातार संयम और शांति बरतने की सलाह दी है। प्रसारकों ने कहा कि समाचार मीडिया का काम घटनाओं को तथ्यात्मक ढंग पेश करना है और उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपनी यह जिम्मेदारी संतुलित तरीके से निभाई है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:02 PM
बलात्कार मामले पर न्यायिक आयोग एक माह में सौंपेगा रिपोर्ट : शिन्दे
नई दिल्ली। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि 16 दिसंबर को चलती बस में एक युवती के साथ हुई सामूहिक बलात्कार मामले की घटना की जांच के लिए गठित किया गया न्यायिक आयोग अपनी रिपोर्ट एक माह में सौंपेगा जिसके आधार पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। शिन्दे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि न्यायिक आयोग की रिपोर्ट एक माह में मिल जाएगी जिसके आधार पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कल उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा और सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर उनकी बात ध्यान से सुनी। दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पद से हटाए जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में शिन्दे ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा जा रहा है। सामूहिक बलात्कार मामले की घटना के विरोध में हो रहे आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर शिन्दे ने कहा कि युवाओं के शांतिपूर्वक आंदोलन करने में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन कल यह आंदोलन हिंसक हो गया था। उन्होंने कहा कि आंदोलन ने कल राजनीतिक रूप भी लिया। शिन्दे ने कहा कि पुलिस ने कल जो कार्रवाई की वह हिंसक आंदोलन को रोकने के लिए की। इस बीच सरकारी सूत्रों ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर ठोस कार्रवाई करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए चार जनवरी को राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आला अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारीि भी शामिल होंगे।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:03 PM
जंतर मंतर पर प्रदर्शन, जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली। प्रदर्शनों की सूनामी से राजधानी को झकझोर देने के बाद सैंकड़ो प्रदर्शनकारी आज जंतर मंतर पर इकट्ठा हुये। उन्होंने सामूहिक बलात्कार में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों के मददेनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को इंडिया गेट, रायसीना हिल, जंतर मंतर पर तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और 23 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार में शामिल आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट की ओर मार्च किया जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। उन्हें जंतर मंतर भेजा गया जहां धारा 144 लागू नहीं है। नयी दिल्ली जिले में यह धारा लागू है जिसके तहत एक जगह पर चार या इससे अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। आज प्रदर्शनकारी शांत दिखे। पुलिस ने किसी को इंडिया गेट या रायसीना हिल पर जाने से रोक लिया जहां कल पुलिस और प्रदर्शनकारियों की बीच झड़पें हुयी थीं। सफदरजंग अस्पताल के नजदीक भी प्रदर्शन हुआ जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:03 PM
दिल्ली के उपराज्यपाल अमेरिका दौरा बीच में छोड़ लौटे
नई दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल तेजेन्द्र खन्ना सरकार की ओर से संदेश मिलने के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़ कर लौट आए हैं और आज वह शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिस अधिकारियों के संभावित निलंबन जैसे ‘‘कड़े फैसले’’ लिए जाने की संभावना है । बीती रात लौटे खन्ना 23 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के विरोध में इंडिया गेट और राजपथ पर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर पहले ही पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को निर्देश दे चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि अमेरिका की निजी यात्रा पर गए खन्ना राजधानी में नाजुक स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले संदेश के बाद अपना दौरा बीच में छोड़ कर लौटे हैं । उन्होंने आज सुबह कई महिला संगठनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि महिलाओं के बीच विश्वास बहाली के लिए कई कदम उठाए जाएंगे जो रविवार के सामूहिक बलात्कार कांड के बाद परेशान हैं । खन्ना ने विरोध प्रदर्शनों में शामिल कई छात्र नेताओं को भी वार्ता के लिए आमंत्रित किया है । सूत्रों ने बताया कि खन्ना द्वारा दोपहर बाद शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बुलायी बैठक में कड़े फैसले लिए जाने की संभावना है । उन्होंने बताया कि अमेरिका में रहते हुए भी खन्ना दिल्ली पुलिस आयुक्त को आवश्यक निर्देश दे रहे थे । दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करती है और पुलिस आयुक्त उप राज्यपाल को रिपोर्ट करते हैं क्योंकि वह पुलिस बल के प्रशासनिक प्रमुख हैं । यह पूछे जाने पर कि क्या वह गृह मंत्रालय के निर्देश पर लौटे हैं , उनके सचिवालय में एक अधिकारी ने कहा कि वह खुद वापस लौटे हैं ।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:04 PM
किले में तब्दील हुआ दिल्ली का दिल
नई दिल्ली। दिल्ली के दिल ने आज तब एक किले की शक्ल ले ली जब इंडिया गेट और रायसीना हिल के आस पास के इलाकों पर प्रदर्शनों को रोकने के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि इस व्यवस्था के कारण रोज सफर करने वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को भी सड़क मार्गों के बंद होने और नौ मेट्रो स्टेशनों के बंद होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। पिछले दो तीन दिन में हुये घटनाक्रम को देखते हुये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक अब प्रधानमंत्री के रेसकोर्स स्थित आवास पर होगी। आमतौर पर ऐसी बैठकें हैदराबाद हाउस पर होती हैं जो इन प्रदर्शनों का मुख्यस्थल बने इंडिया गेट के पास है। पुलिस ने रफी मार्ग को बंद कर दिया और अशोक रोड, कॉपरनिकस मार्ग पर एक तरफ का मार्ग ही खोला गया। रफी मार्ग और रायसीना हिल पर बैरीकेडिंग के कारण आस पास के दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को भी अपने अपने पहचान पत्र दिखाने पड़े। इंडिया गेट, रायसीना हिल और अन्य स्थानों पर भी मीडियाकर्मियों को जाने से रोका गया। राजीव चौक समेत नौ मेट्रो स्टेशन को बंद किये जाने की घोषणा मध्यरात्रि को होने के कारण काफी लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं हुयी और सुबह वह सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हुये देखे गये। कल भी राजीव चौक के अलावा आठ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा गया था पर रविवार का दिन होने के कारण इसका प्रभाव देखने को नहीं मिला था। सप्ताह के पहले दिन दफ्तरों के खुलने के कारण सैंकड़ो यात्री जगह जगह फंसे देखे गये। कुछ आॅटो चालकों ने इसका पूरा लाभ उठाया और अधिक किराया मांगने लगे। कनॉट प्लेस पर एक कंपनी में काम करने वाले संजय सूरी ने बताया, ‘मुझे उद्योग भवन से जंतर मंतर आना पड़ा। क्योंकि रफी मार्ग बंद था इसलिये मुझे मदर क्रीसेंट रोड से आना पड़ा। मात्र पांच छह किलोमीटर के इस सफर के लिये मुझे दो सौ रुपये खर्च करने पड़े...यही सफर मैं 40 रुपये में तय करता हूं।’ मध्य दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। आई टी ओ, प्रगति मैदान, निजामुद्दीन पुल, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, मदर टेरेसा क्रीसेंट मार्ग, मथुरा रोड, खान मार्केट, मंडी हाउस और बाराखंभा रोड जैसी जगहों पर यातायात बाधित रहा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिया गेट पर प्रवेश से रोकने के लिये मार्गाें को बंद किये जाने के कारण अफरातफरी मच गयी। आई टी ओ और आस पास की सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गयीं। पुलिसकर्मियों को वाहनों को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। भगवान दास मार्ग और प्रगति मैदान के आस पास के इलाके में वाहन रेंगते रेंगते आगे बढे। आटो चालकों ने भी इस स्थिति का लाभ उठाते हुये अधिक किराये की मांंग की। कई बसों ने भी तय रास्ते से अधिक लंबा रूट तय किया जिससे दफ्तर आने जाने वाले लोगों को अधिक पैदल चलना पड़ा। एक निराश कर्मचारी ने बताया, ‘मुझे नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से रफी मार्ग तक पैदल आना पड़ा क्योंकि आस पास के सभी मेट्रो स्टेशन बंद थे। यहां तक आने में मुझे 45 मिनट लग गये।’
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:05 PM
मेट्रो स्टेशनों और मुख्य सड़कों पर अव्यवस्था से यात्री परेशान और आक्रोशित
नई दिल्ली। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें और मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के फंसे होने के कारण नयी दिल्ली में आज अफरा तफरी का आलम सामने आया। दिल्ली में हुये सामूहिक बलात्कार के खिलाफ इंडिया गेट और रायसीना हिल पर प्रदर्शनों की लहर के कारण नौ मेट्रो स्टेशनों और कई प्रमुख सड़क मार्गों को बंद कर रखा गया है। राजपथ और इंडिया गेट जाने वाले सभी मार्गों के बंद होने के कारण मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। राजीव चौक समेत नौ मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशनों पर लोगों का स्वागत इन्हीं बोर्ड से हुआ जिन पर लिखा था कि दिल्ली पुलिस के आदेशानुसार मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और बाहर निकलना मना है। आई टी ओ पुल के पास भी सुबह से ही वाहनोें का जमघट लग गया और लोगों को अपने वाहनों के अंदर ही जाम के खुलने का घंटों इंतजार करना पड़ा। साथ ही मध्य दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। आई टी ओ, प्रगति मैदान, निजामुद्दीन पुल, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, मदर टेरेसा क्रीसेंट मार्ग, मथुरा रोड, खान मार्केट, मंडी हाउस और बाराखंभा रोड जैसी जगहों पर यातायात बाधित रहा। मेट्रो से सफर करने के लिये राजीव चौक पर पांच लाख से अधिक यात्री इस स्टेशन का प्रयोग करते हैं। इस स्टेशन को बंद किये जाने से असहाय लोगों में गुस्सा देखा गया। दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी परामर्श के अनुसार प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों को अगले आदेशों तक बंद रखा गया है। राजीव चौक के अलावा आठ स्टेशन कल भी बंद रहे थे पर रविवार होने के कारण इसका प्रभाव देखने को नहीं मिला था। हालांकि राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज (रूट बदलने की सुविधा) की अनुमति थी पर इसका कोई लाभ नहीं हुआ क्योंकि नजदीकी स्टेशन भी बंद थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के कारण दिल्ली के दिल ने किले की शक्ल अख्तियार कर ली।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:05 PM
बलात्कार की घटना के मद्देनजर कामकाजी महिलाएं सकते में
नई दिल्ली। दिल्ली में हुई बलात्कार की भयानक घटना से न सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बल्कि अन्य बड़े शहरों की कामकाजी महिलाएं सकते में हैं। उद्योग मंडल ऐसोचैम ने एक सर्वेक्षण में कहा कि ज्यादातर लोगों का मानना है कि यही मौका है कि काम-काज की गुणवत्ता सुधारी जा सके और पुलिस के अतिविशिष्ट लोगों को सुरक्षा देने के जुनून को खत्म किया जा सके। सर्वेक्षण में शामिल गुड़गांव, नोएडा, दिल्ली, सोनीपत और फरीदाबाद की कंपनियों में काम करने वाली ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि असुरक्षा के इस माहौल में काम का समय खत्म होते ही निकलने के लिए तैयार होती हैं। इस घटना के मद्देनजर देश के कई भागों में लोग पीड़ित छात्रा को जल्दी न्याय करने और बलात्कार के मामलों में कड़े कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। इस रपट में कहा गया कि करीब 88 फीसद महिलाओं ने कहा कि चार्टर्ड बसों में शामिल करने वाली महिलाओं के अभिभावकों की चिंता बढ गई है। महिलाओं के कहा कि इस घटना के बाद काम के दौरान घर से उनके माता-पिता या पति के कई फोन आते हैं। ऐसोचैम ने बताया कि इस सर्वेक्षण में विभिन्न शहरों के 2,500 महिला-पुरुष का सर्वेक्षण किया गया।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:05 PM
बलात्कार के लिए दोषियों को फांसी की सजा हो : लालू
पटना। नई दिल्ली में बीते 16 दिसंबर को चलती बस में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में जनता के आक्रोश के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने की आज मांग की। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में प्रतिक्रिया पर राजद सुप्रीमो ने संवाददाताओं से कहा कि इस प्रकार के जघन्य कांड के लिए घटना के दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। संप्रग-1 के दौरान रेल मंत्री रह चुके लालू ने कहा कि संसद में बलात्कार की सजा के संबंध में कानून पर विचार को होगा तो उनकी पार्टी इस प्रकार का जघन्य अपराध करने वाले को कडी से कडी सजा देने की मांग करेगी। राजद के लोकसभा में चार और राज्यसभा में दो सदस्य हैं। लालू ने सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में लोगों के आक्रोश का जायज बताया। इस घटना के बाद पीडिता मौत से जूझ रही है। बिहार में नीतीश सरकार के कथित कुशासन के विरोध में परिवर्तन यात्रा पर निकले लालू ने कहा, ‘सात वर्ष की जेल की सजा काफी नहीं है। इस प्रकार के कुकृत्य के लिए कठोर सजा होनी चाहिए। वर्तमान कानून में परिवर्तन करने की दरकार है।’ राजद नेता ने कहा कि बिहार और कर्नाटक जैसे राज्यों में बलात्कार की बढती घटनाओं के मद्देनजर कठोर कानून बनाकर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:07 PM
दिल्ली गैंगरेप जघन्य अपराध , सख्त कानून बनाएं - माकपा
जयपुर। भारतीय कम्युनिस्ट के राजस्थान पार्टी राज्य सचिव मण्डल ने दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार को जघन्य अपराध करार देते हुए इसकी कडे शब्दों में निंदा की है। पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राज्य सचिव मण्डल सदस्य डी के छंगाणी ने आज यहां कहा कि ऐसी घटनायें समाज के लिए कलंक है। इसलिए सरकारें ऐसी प्रवृतियों को रोकने के लिए सख्त कानून बनायें। पार्टी ने अपराधों की रोकथाम के लिए आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक नीतियों में बदलाव की आवश्यकता बताई जिनके चलते ही समाज में असामाजिक गतिविधियां बढती है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कडी से कडी सजा दी जाये तथा समाज में ऐसी प्रवृतियों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:09 PM
बलात्कारियों को कड़ी सजा का समर्थन करेगी राकांपा : पवार
अमरावती। केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने आज यहां कहा कि उनकी पार्टी बलात्कारियों को और कड़ी सजा के प्रावधान वाले किसी भी विधेयक का समर्थन करेगी। पवार ने यहां एक महिला रैली को संबोधित करते हुए पवार ने दिल्ली के सामूहिक बलात्कार के मामले के संदर्भ में कहा कि हमारे समाज में बलात्कार की पीड़िता को कलंक माना जाता है जबकि अपराधी बिना सजा पाये अपनी पत्नी के साथ रहता है। पवार ने कहा, ‘मैं निजी रूप से महसूस करता हूं कि इस तरह के अपराधियों को बहुत कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर केन्द्र सरकार इस तरह के किसी प्रस्ताव के साथ आगे आती है तो राकांपा के सांसद इसका समर्थन करेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण की जरूरत है और उनकी पार्टी ने हमेशा इसका समर्थन किया है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:09 PM
इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान नौ लोग गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
नई दिल्ली। सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में इंडिया गेट पर 23 दिसंबर को आयोजित प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने नौ लोगों को हत्या का प्रयास और दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस की ओर से आज मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों को कल गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इन सभी को हत्या का प्रयास, दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:10 PM
असामाजिक तत्वों को आंदोलन को बदनाम करने की
इजाजत नहीं मिलनी चाहिए : कांग्रेस
नई दिल्ली। राजधानी में 23 वर्षीय एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बढते विरोध के बीच कांग्रेस ने आज प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता जताई लेकिन साथ ही उनसे अपील की कि वे असामाजिक तत्वों को आंदोलन को बदनाम करने की इजाजत न दें । पार्टी ने यह भी भरोसा जताया कि सरकार इस घटना में शामिल पाये जाने वाले किसी व्याक्ति को नहीं बख्शेगी । पार्टी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग के लिए भाजपा को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अलवी ने यहां संवाददताओं से कहा कि इस घटना को लेकर जो लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं उनसे हमारी भावना कोई बहुत अलग नहीं है । कांग्रेस इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये तेजी से सुनवाई के पक्ष में है । उन्होंने कहा, ‘हम प्रदर्शनकारियों से शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने और सरकार में भरोसा बनाये रखने की अपील करते हैं । सरकार इस घटना में शामिल पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी ।’ अल्वी ने कहा कि यह दुभार्ग्यपूर्ण है कि मुख्य विपक्षी दल बलात्कार जैसे इस मुद्दे से भी राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि यह घटना 16 दिसम्बर की है और उस वक्त संसद का सत्र चल रहा था जो 20 तारीख तक चला था । भाजपा ने उस दौरान इस तरह की कोई मांग नहीं की और अब वे विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं । वे सिर्फ इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं ।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:11 PM
यदि किसी निर्दोष व्यक्ति को चोट पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं: नीरज कुमार
नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने इंडिया गेट पर पुलिस कार्रवाई में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को चोट पहुंचने की स्थिति के लिए आज अफसोस प्रकट किया लेकिन प्रदर्शनों को शांत करने के लिए पुलिस ने जो भी किया, उसके लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया। कुमार ने सीएनएन आईबीएन से कहा, ‘यदि किसी निर्दोष व्यक्ति को चोट पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं । मुझे इस पर अफसोस है। लेकिन पुलिस ने वहां जो कुछ किया, उसके लिए मैं माफी नहीं मांगूगा।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यह महसूस करते हैं कि मीडिया ने प्रदर्शन भड़काया, तो उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल ऐसा है।’ जब उनसे पूछा गया कि चलती बस में युवती का सामूहिक बलात्कार होने के बाद क्या उन पर इस्तीफा के लिए दबाव पड़ा था, उन्होंने इसका नकारात्मक जवाब दिया और कहा कि वह ‘मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं।’ कुमार ने कहा, ‘यदि हम केवल पुलिस को कोसते रहें , यदि हम हर रोज तंत्र को कोसते रहें, तो इससे हम कहीं (किसी नतीजे पर) नहीं पहुंचने वाले हैं। यदि पुलिस आयुक्त को बर्खास्त करने से महिलाओं की सुरक्षा सुधर जाए तो, हर रोज ऐसा किया जाए।’ उन्होंने कहा कि पूर्णत: फालतू किस्म के तत्व इंडिया गेट पर प्रदर्शन पर हावी हो गए और पुलिस को कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा। जब उनसे कहा गया कि कई निर्दोष प्रदर्शनकारियों को भी निशाना बनाया गया तो उन्होंने उलटा सवाल किया, ‘क्या ऐसी स्थिति में उपद्रवियों के बीच से असल प्रदर्शनकारियों को अलग करना संभव है?’ कुमार ने लड़की के सामूहिक बलात्कार को बहुत ही बर्बर कृत्य करार दिया और कहा कि जनता की प्रतिक्रिया तो स्वभाविक है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:11 PM
देश को मनमोहन और सोनिया का मौन टूटने का इन्तजार: रामदेव
हरिद्वार। बाबा रामदेव ने दिल्ली बलात्कार प्रकरण पर कहा कि देश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के इस मुद्दे पर मौन टूटने का इन्तजार कर रहा है। दिव्य योग मंदिर में संवाददाता सम्मेलन में रामदेव ने आरोप लगाया कि विपक्ष अपना पक्ष स्पष्ट कर चुका है, लेकिन सत्ता पक्ष की चुप्पी सोचने पर मजबूर करती है कि देश के 260 विधायकों और सांसदों पर बलात्कार के मामले दर्ज हैं। कहीं उन्हें बचाने का प्रयास तो सरकार की चुप्पी में नहीं छुपा है। रामदेव ने दावा किया कि आजादी के बाद से अब तक किसी बड़े आदमी के परिवार में इस तरह की घटना नहीं हुई है और यदि होती तो शायद तुरंत कानून बन जाता। उन्होंने अपने उपर लग रहे आरोपों का स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘मैं दिल्ली में आन्दोलन हाईजैक करने नहीं गया था, क्योंकि छात्रों के साथ कोई राजनैतिक पार्टी नहीं थी तो मैं अपने साथ 100 बसें और सैकड़ों अन्य वाहन से आन्दोलनकारियों को समर्थन देने गया था।’ रामदेव ने आन्दोलनकारियों से पुलिस के व्यवहार की निंदा की तथा बलात्कारियों के लिये फांसी की सजा की मांग और फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई की मांग की। उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की, जिसमें बलात्कार की घटना को सस्ते मनोरंजन के लिए परोसा जाता है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:12 PM
दिल्ली व तमिलनाडु की बलात्कार घटनाओं पर भिन्न
मापदंड पर द्रमुक ने उठाया सवाल
चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड और तूतीकोरिन की कथित ऐसी ही घटना पर राजनीतिक दलों के अलग अलग मापदंडों पर आज सवाल खड़ा किया। तूतीकोरिन में सातवीं कक्षा की एक लड़की का कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी। करूणानिधि ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘बलात्कार की घटनाएं चाहे दिल्ली में हो या तमिलनाडु में बिल्कुल अस्वीकार्य है। जब चलती बस में एक पैरामेडिकल की छात्रा के साथ बलात्कार हुआ, तब प्रधानमंत्री तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के (कार्रवाई के) आश्वासन के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठी और अब भी प्रदर्शन हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘स्वयं प्रधानमत्री ऐसी घटनाओं का निंदा करते हुए बयान जारी कर रहे हैं लेकिन तमिलनाडु में लड़की की हत्या के बाद भी सरकार के किसी भी मंत्री को परिवार को सात्वंना देने के लिए नहीं भेजा गया।’ करूणानिधि ने जयललिता सरकार पर राज्य की इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद ही चकित कर देने वाली एवं दुखद बात है कि कुछ राजनीतिक दल यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर भिन्न भिन्न मापदंड अपना रहे हैं। इसी बीच एक अलग बयान में मुख्यमंत्री जे जयललिता ने तूतीकोरिन की घटना की निंदा करते हुए मुख्यंत्री जन राहत कोष से लड़की के परिवार के लिए एक लाख रूपए की अनुग्रह राशि घोषित की। उल्लेखनीय है कि तूतीकोरिन के समीप थथनकुलम की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा 22 दिसंबर को झाड़ी में मृत पायी गयी। उसकी हत्या कर दी गयी थी। उसके जख्म के निशान से संदेह पैदा होता है कि उसका बलात्कार किया गया। इस घटना के सिलसिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:12 PM
बलात्कारियों को मृत्युदंड पर अलग अलग नजरिये: अश्विनी
नई दिल्ली। बलात्कारियों को मृत्युदंड की बढती मांग के बीच विधि मंत्री अश्विनी कुमार ने आज कहा कि इस मुद्दे पर समाज और न्यायविद विभाजित हैं और सरकार दोनों पक्षों से बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि बलात्कार से संबंधित मामलों की सुनवाई शीघ्र करने के लिए निचली अदालतों में न्यायाधीशों की संख्या बढाने की जरूरत है जिसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। कुमार ने इन बातों को खारिज किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांगे्रस अध्यक्षा सोनिया गांधी आम आदमी की समस्याओं के प्रति ‘असंवेदनशील’ हैं। कुमार ने ‘एनडीटीवी’ समाचार चैनल से कहा, ‘...बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है जो सभी तरह से बहुत कड़ी सजा है। कुछ लोग कहते हैं कि यह मृत्युदंड से भी अधिक कड़ी सजा है क्योंकि आपको कारावास में हर दिन मौत का भावना सहनी पड़ती है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह बलात्कारियों को मृत्युदंड का समर्थन करते हैं, मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर समाज में दो नजरिये हैं, न्यायविदों के दो नजरिये हैं, राजनीतिक जमात में भी दो नजरिये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कहते हैं कि मृत्युदंड अपराधियों को बलात्कार की पीडितों की हत्या के लिए उत्तेजित कर सकता है। मैं यह नहीं कहता कि मेरा फैसला अंतिम होगा...यह (न्यायमूर्ति जेएस वर्मा) समिति के उपर है कि वे इस बारे में क्या सोचते हैं कि मृत्युदंड लोगों के लिए सबक होगा या इससे कुछ भी होने वाला नहीं है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:13 PM
ममता बनर्जी और सुब्रत मुखर्जी ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार की निंदा की
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार की आज निंदा की। उन्होंने राज्य सरकार के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं दिल्ली में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना की निंदा करती हूं। अगर पश्चिम बंगाल में बलात्कार और छेड़खानी की घटनाएं होती हैं, तो मैं उन्हें भी निंदनीय मानती हूं।’ गौरतलब है कि हाल ही में ममता ने राज्य में बलात्कार की घटनाओं को बढा-चढा कर पेश करने के लिए मीडिया के वर्ग की आलोचना की थी। उन्हें पार्क स्ट्रीट की बलात्कार की घटना को अपनी सरकार की छवि धूमिल करने की ‘साजिश’ करार दिए जाने पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उधर राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोगों के आक्रोश को दमनकारी कदमों से कम नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की उदासीनता के कारण इस तरह की (बलात्कार) घटनाएं हो रही हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह देखेंगे कि कदम उठाए जाएं, लेकिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। अगर ये जारी रहती हैं, तो यह देश के लिए शर्म की बात होगी।’ सुब्रत ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई को ‘गलत’ करा दिया और कहा कि अगर सरकार इस तरह की कार्रवाई करेगी, तो यह चीन के थ्येनमेन चौक की घटना की पुनरावृति होगी जहां बलपूर्वक आन्दोलन को कुचल दिया गया था । उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाने चाहिए।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:13 PM
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म : जम्मू क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन जारी
जम्मू। दिल्ली में 23 साल की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में जम्मू क्षेत्र में प्रदर्शन आज भी जारी रहा और छात्रों, सामाजिक संगठनों ने बड़ी संख्या में शांतिपूर्ण धरना, मोमबत्ती जुलूस और सभाओं का आयोजन किया । हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाती वुमेन कॉलेज की छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया और सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों के खिलाफ मौत की सजा की मांग की । कठुआ जिले विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने मुखर्जी चौक पर इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की भी आलोचना की । जम्मू कश्मीर समाज सुधार समिति और विचार क्रांति मंच ने भी जम्मू प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया और आरोपियों के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की ।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:14 PM
बादल ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार के अभियुक्तों के
लिए कठोर सजा की मांग की
फाजिल्का। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सामूहिक बलात्कार के अभियुक्तों को कठोर सजा दी जाए। उन्होंने यहां गौशाला और हनुमान मंदिर की आधारशिला रखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस तरह की अमानवीय गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए। बादल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से इन अपराधों से संबंधित कानून में संशोधन करने की संभावनाओं पर विचार करना शुरू कर दिया है और इस मामले में विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार छेड़खानी को भी गैरजमानती अपराध घोषित कर इन कानूनों को अधिक कठोर बनाने के कदम उठाए।
sombirnaamdev
24-12-2012, 10:14 PM
यदि किसी निर्दोष व्यक्ति को चोट पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं: नीरज कुमार
नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने इंडिया गेट पर पुलिस कार्रवाई में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को चोट पहुंचने की स्थिति के लिए आज अफसोस प्रकट किया लेकिन प्रदर्शनों को शांत करने के लिए पुलिस ने जो भी किया, उसके लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया। कुमार ने सीएनएन आईबीएन से कहा, ‘यदि किसी निर्दोष व्यक्ति को चोट पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं । मुझे इस पर अफसोस है। लेकिन पुलिस ने वहां जो कुछ किया, उसके लिए मैं माफी नहीं मांगूगा।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यह महसूस करते हैं कि मीडिया ने प्रदर्शन भड़काया, तो उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल ऐसा है।’ जब उनसे पूछा गया कि चलती बस में युवती का सामूहिक बलात्कार होने के बाद क्या उन पर इस्तीफा के लिए दबाव पड़ा था, उन्होंने इसका नकारात्मक जवाब दिया और कहा कि वह ‘मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं।’ कुमार ने कहा, ‘यदि हम केवल पुलिस को कोसते रहें , यदि हम हर रोज तंत्र को कोसते रहें, तो इससे हम कहीं (किसी नतीजे पर) नहीं पहुंचने वाले हैं। यदि पुलिस आयुक्त को बर्खास्त करने से महिलाओं की सुरक्षा सुधर जाए तो, हर रोज ऐसा किया जाए।’ उन्होंने कहा कि पूर्णत: फालतू किस्म के तत्व इंडिया गेट पर प्रदर्शन पर हावी हो गए और पुलिस को कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा। जब उनसे कहा गया कि कई निर्दोष प्रदर्शनकारियों को भी निशाना बनाया गया तो उन्होंने उलटा सवाल किया, ‘क्या ऐसी स्थिति में उपद्रवियों के बीच से असल प्रदर्शनकारियों को अलग करना संभव है?’ कुमार ने लड़की के सामूहिक बलात्कार को बहुत ही बर्बर कृत्य करार दिया और कहा कि जनता की प्रतिक्रिया तो स्वभाविक है।
neeraj kumaar ji vaha par ladne sabhi aandolankari nirdosh hain jo apni bahan beti ki aabru bachane ke liye lad rahe hai
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:15 PM
सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ अंबेडकर सेना ने किया विरोध प्रदर्शन
फगवाड़ा। दिल्ली में 23 साल की एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में अंबेडकर सेना ने आज विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला । प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदर धांदा की अगुवाई में विरोध जुलूस फगवाड़ा नाकोदर मार्ग पर स्थित चीनी मिल से शुरू हुआ जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध की ‘बढती’ घटनाओं के खिलाफ नारे लगाए गए । प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानूनों को बनाए जाने की मांग की । उन्होंने इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की भी आलोचना की । अधिकारियों ने यहां बताया कि विरोध प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ ।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:16 PM
पीड़िता की हालत बेहद गंभीर, काफी नाजुक : चिकित्सक
नई दिल्ली। राजधानी में सामूहिक बलात्कार की 23 साल की पीड़िता की तबीयत आज काफी बिगड़ गयी तथा उसमें आतंरिक रक्तस्राव के संकेत मिले हैं। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी स्थिति बेहद गंभीर और काफी नाजुक है लेकिन वह मानसिक रूप से स्वस्थ है। सोलह दिसंबर को सामूहिक बलात्कार एवं शारीरिक हमले का शिकार बनने के बाद सफदरजंग अस्पताल लायी गयी इस लड़की का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि उसकी स्थिति ‘कल जितनी भी बेहतर नहीं है।’ हालांकि उसके महत्वपूर्ण अंग सामान्य ढंग से काम कर रहे हैं। अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डा. बी डी अठानी ने कहा, कल रात उसके भीतर आतंरिक रक्तस्राव की प्रवृत्ति विकसित हुई है। सरल शब्दों में कहा जाये तो उसके भीतर रक्त का थक्का बनाने की क्षमता (कागलेशन) घट गयी है। उसकी स्थिति कल जितनी बेहतर नहीं है। वह अभी तक वेंटीलेटर पर है।’ एमएस ने कहा कि, ‘उसका बिलीरूबिन स्तर घटकर 5.5 रह गया है जो कल 6.3 था। उसका प्लेटलेट्स काउंट बढकर 70 हजार हो गया है जो कल 19 हजार था। एक सामान्य स्वस्थ व्यक्ति में रक्त के प्रति माइक्रो लीटर में डेढ लाख से साढे चार लाख तक होते हैं। चिकित्सकों ने कहा कि रक्तस्राव सेपसिस के कारण हो रहा है। यह एक प्रकार का गंभीर रक्त संक्रमण है जिससे अंग काम करने बंद कर देते हैं। यह बात लड़की के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय है। अठानी ने कहा कि उन्होंने लड़की की स्थिति को देखते हुए उसे वेंटिलेटर से हटाने का प्रयास नहीं किया है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि लड़की को 102 से 104 डिग्री बुखार है। पीड़िता को आज मनोचिकित्सकों ने परामर्श दिया। मनोचिकित्सा विभाग के डा. रस्तोगी ने कहा कि उसके शरीर की नाजुक स्थिति के बावजूद लड़की अपेक्षाकृत बेहद शांत है। उन्होंने कहा, ‘उसमें चिंता या हताश नहीं दिखायी दी।’ सफदरजंग अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष के प्रभारी पी के वर्मा ने बताया कि उसकी स्थिति बेहद गंभीर, काफी नाजुक है तथा वह अभी तक खतरे से बाहर नहीं आयी है। पैरामेडिकल छात्रा के साथ 16 दिसंबर की रात को चलती बस में सामूहिक बलात्कार हुआ था। उसे प्लाज्मा वाली प्लेटलेट्स की चार बोतलें भी चढायी गयी थीं।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:17 PM
सुप्रिया सुले ने मंत्रियों की सुरक्षा घटाकर महिलाओं की सुरक्षा बढाने की मांग की
अमरावती। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के मंत्रियों की भारी सुरक्षा पर आज सवाल उठाया और मांग की कि उसके बजाय सुरक्षाकर्मियों का इस्तेमाल महिलाआें की सुरक्षा करने पर किया जाए। सुप्रिया ने यहां पार्टी द्वारा आयोजित महिलाओं की एक रैली में मंत्रियों को अत्यधिक सुरक्षा देने पर सरकार को लताड़ लगायी और कहा वे तो जनता के प्रतिनिधि हैं, ‘उन्हें किससे डर है?’ उन्होंने कहा कि मंत्रियों की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी का राज्य में महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर राकांपा नेता एवं महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल एवं पार्टी अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री शरद पवार भी मौजूद थे। सुले ने राज्य की कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार पर महिला समर्थक नीतियां लागू करने की मानसिकता के अभाव का आरोप लगाया। पार्टी की महिला शाखा ‘युवती’ की अध्यक्ष सुले ने कहा कि जब महिलाएं थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचती हैं तब पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने मांग की कि हर थाने में एक महिला पुलिसकर्मी जरूर हो। बाद में पाटिल ने कहा कि मंत्रियों की सुरक्षा कम करने का निर्णय आठ दिनों के अंदर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में 17 हजार महिलाएं पुलिसबल में भर्ती की गयी हैं तथा अगले पांच सालों में 20 हजार और महिलाएं भर्ती की जाएंगी। उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ को गैर जमानती अपराध बनाने के लिए आपराधिक कानून संशोधित किया जाएगा।
sombirnaamdev
24-12-2012, 10:17 PM
बादल ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार के अभियुक्तों के
लिए कठोर सजा की मांग की
फाजिल्का। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सामूहिक बलात्कार के अभियुक्तों को कठोर सजा दी जाए। उन्होंने यहां गौशाला और हनुमान मंदिर की आधारशिला रखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस तरह की अमानवीय गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए। बादल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से इन अपराधों से संबंधित कानून में संशोधन करने की संभावनाओं पर विचार करना शुरू कर दिया है और इस मामले में विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार छेड़खानी को भी गैरजमानती अपराध घोषित कर इन कानूनों को अधिक कठोर बनाने के कदम उठाए।
sabhi aaropiyon ko jantaa ke havale kar do jo saja deni hogi de denge
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:17 PM
दूरसंचार विभाग ने महिला हेल्पलाइन नंबर ‘167’ से बदल कर ‘181’ किया
नई दिल्ली। पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की भयानक घटना पर देश भर में हो रहे विरोध के बीच दूरसंचार मंत्रालय ने आज तीन अंकों वाले महिला हेल्पलाइन नंबर ‘167’ को घोषणा के कुछ ही घंटे बाद बदलकर ‘181’ कर दिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने परेशानी में महिलाओं की मदद करने के लिए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल से तीन अंकों वाले फोन नंबर आवंटित करने की मांग की थी। दूरसंचार विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘अनेक वर्ग की ओर से एक ऐसे नंबर की मांग की गई थी जो याद रखे जाने में आसान हो । इसे देखते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर को बदलकर ‘181’ कर दिया गया है।’ इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने कहा था कि उनके पास तीन अंकों वाले नंबर के संबंध में संसाधन सीमित हैं लेकिन इस मांग के दो घंटे के भीतर हेल्पलाइन नंबर आवंटन किया गया। पिछले दो साल में यह पहला मौका है जब तीन अंकों का नंबर जारी किया गया है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:18 PM
क्रिसमस पर राष्ट्रपति ने महिलाओं की सुरक्षा के
प्रयासों को दोगुना करने को कहा
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में 23 वर्षीय लडकी के साथ जघन्य बलात्कार की घटना पर गहरा ‘दुख और वेदना ’ प्रकट की है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में राष्ट्रपति ने पीडित लडकी और उसके परिवार के लोगों के साहस और दृढता की सराहना करते हुए जनता से कहा कि वे महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपने प्रयासों को दोगुना करें। उन्होंने कहा, क्रिसमस ऐसे समय आया है जब राष्ट्र इस लडकी के उपर हुए भयावह हमले से रोष और दुख में है। ‘आइए, हम सब इस साहसी और दृढ लडकी के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे देश में हर समय महिलाएं सुरक्षित महसूस करें।’ इस जघन्य अपराध के खिलाफ रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे। मुखर्जी ने कामना की, ‘क्रिसमस की घंटियां नफरत और हिंसा को दूर करें। इस साल जब क्रिसमस की मोमबत्तियां विश्व को रोशन करें, तो हममें एक दूसरे की देखभाल और साझेपन की भावना व्याप्त हो।’ राष्ट्रपति ने लोगों को ईसा मसीह की प्रेम और दया की शिक्षा को मन और दिल में समाहित करने और मानवता के लिए उनके बलिदान को याद करने को कहा।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:19 PM
प्रणव मुखर्जी मनमोहन, शिंदे एवं अन्य के संपर्क में
नई दिल्ली। यहां नृशंस सामूहिक बलात्कार की घटना से चिंतिंत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पीड़िता के स्वास्थ्य तथा इस भयावह हमले के बाद दिल्ली में बदलते हालात के बारे में जानकारियां ले रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति प्रधानमंत्री दिल्ली के मौजूदा घटनाक्रम के सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के सतत संपर्क में हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति दिल्ली के उपराज्यपाल तेजिंदर सिंह और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से नियमित रूप से यहां के घटनाक्रम के बारे में जानकारी ले रहे हैं। महिला प्रतिनिधियों से अपनी भेंट से पहले राष्ट्रपति ने शीला दीक्षित से लड़की की तबीयत के बारे में पता किया जो गंभीर हालत में है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:20 PM
जंतर मंतर पर हिंसा की प्राथमिकी में वी.के. सिंह, रामदेव का नाम दर्ज
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक छात्रा के सामूहिक बलात्कार के विरोध में जंतर मंतर पर पुलिस और समर्थकों के बीच हुई झड़पों से जुड़ी प्राथमिकी में पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह और बाबा रामदेव का नाम भी दर्ज किया है। पूर्व सेना प्रमुख ने कल जंतर मंतर पर रामदेव के साथ मंच साझा किया था और उन्हें भी इंडिया गेट की ओर जाने से रोका गया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी में सिंह और रामदेव का नाम भी दर्ज है। प्राथमिकी के अनुसार, प्राथमिकी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झडपों का घटनाक्रम बताया गया है। रामदेव और सिंह ने इस कार्यक्रम में भाषण दिये थे। समर्थकों की पुलिस के साथ उस समय झड़प हो गई थी जब उन्हें इंडिया गेट की ओर जाने से रोका गया था। जंतर मंतर पर कल अपने भाषण के बाद रामदेव ने सिंह और अन्य के साथ मिलकर इंडिया गेट की ओर मार्च करना शुरू किया लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। रामदेव और सिंह ने जैसे ही मंच से नीचे उतरना शुरू किया, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गये। हालांकि समर्थकों ने इंडिया गेट की ओर मार्च करना शुरू किया और बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। इस घटना में दो लोगों को चोटें लगी थीं। बलवा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कुल चार मामले दर्ज किये गये हैं।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:27 PM
सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसीपी (यातायात) और एसीपी (पीसीआर) निलंबित
विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारी शिकायत पर करेंगे तुरंत कार्रवाई
नई दिल्ली। पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में दिल्ली के उप-राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना ने सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) और सहायक पुलिस आयुक्त (पीसीआर) को निलंबित कर दिया है। खन्ना ने यहां बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) और सहायक पुलिस आयुक्त (पीसीआर) को निलंबित कर दिया गया है, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया गया है। खन्ना ने यह भी बताया कि महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी खास तौर पर एक विशेष आयुक्त स्तर के पुलिस अधिकारी को दी गई है। विशेष आयुक्त स्तर के यह अधिकारी चौबीसों घंटे विभिन्न महिला संगठनों के संपर्क में रहेंगे और महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:28 PM
मौत की सजा पर विचार कर रही है सरकार :gm:
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि दुष्कर्म के दुर्लभतम मामलों में दोषियों को मौत की सजा दिए जाने के कानूनी प्रावधान पर वह गंभीरता से विचार कर रही है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद छात्रों, युवाओं, नागरिक समाज संगठनों सहित देश भर से उठ रही मांग के बाद सरकार दुष्कर्म के दुर्लभतम मामलों में दोषियों को मौत की सजा दिए जाने का प्रावधान कानून में शामिल करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाएं रोकने के उपायों पर संजीदगी से विचार करने के मकसद से जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाने की संभावना है। सर्वदलीय बैठक में इस बाबत विचार-विमर्श किया जाएगा कि ऐसे क्या कदम उठाए जाएं कि ये घटनाएं भविष्य में न हों और इन मामलों में दोषियों को किस तरह जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाए।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:30 PM
न्यायमूर्ति वर्मा समिति ने शुरू किया काम : लोगों की राय मांगी
नई दिल्ली। यौन हमला मामलों में शीघ्र न्याय और सजा बढ़ाने के लिए कानूनों में संशोधन के मकसद से सिफारिशें देने के लिए गठित न्यायविदों की तीन सदस्यीय समिति सोमवार से अपना काम शुरू कर दिया। समिति ने नोटिस जारी कर पांच जनवरी तक लोगों की राय मांगी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश जे. एस. वर्मा ने गंभीर यौन हमले के मामलों में जल्द न्याय दिलाने और कड़ी सजा के लिए आम जनता विशेषकर प्रख्यात न्यायविदों, कानूनी पेशेवरों, गैर सरकारी संगठनों, महिला समूहों और समाज के सदस्यों की राय मांगी है। इस मुद्दे पर कोई भी व्यक्ति जस्टिस डाट वर्मा एट द रेट आफ एनआईसी डाट इन पर ईमेल के जरिए या 011-23092675 नंबर पर फैक्स के जरिए अपनी राय भेज सकता है। दिल्ली सामूहिक बलात्कार के बाद उपजे जनाक्रोष के बाद इस समिति का गठन किया गया है। समिति महिला के खिलाफ गंभीर प्रकृति के यौन हमले के आरोपों को समुचित सजा दिलवाने और त्वरित सुनवाई के मकसद से फौजदारी कानूनों में संभावित संशोधनों पर विचार करेगी। सरकार द्वारा गठित इस समिति में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) लीला सेठ तथा भारत के पूर्व सालिसीटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम शामिल हैं। समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। मौजूदा कानून के तहत दुष्कर्म के मामले में अधिकतम सजा आजीवन कारावास हो सकती है, लेकिन राजधानी में पिछले दिनों चलती बस में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद देश भर में उभरे आक्रोष में यह मांग प्रबलता से उठी है कि दुष्कर्म के दोषियों को मृत्यदंड दिया जाए। भाजपा ने भी ऐसे अपराधियों के लिए मृत्युदंड का समर्थन किया और कानूनों में संशोधनों के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग की है।
Dark Saint Alaick
24-12-2012, 10:31 PM
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के मामले में एनएचआरसी का दिल्ली पुलिस को नोटिस
नई दिल्ली। राजधानी में गत 16 दिसंबर की रात चलती बस में 23 वर्षीय एक लड़की से बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में कल इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है । एनएचआरसी के सूत्रों ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस के आयुक्त को नोटिस जारी कर दो हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है । मानवाधिकार कार्यकर्ता आर एच बंसल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने लोगों को बर्बरता से पीटा जिसमें 50 निर्दोष घायल हो गए । शिकायत में एनएचआरसी से घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने तथा पुलिस कार्रवाई में घायल लोगों को मुआवजा दिलाए जाने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है । एनएचआरसी ने दिल्ली पुलिस से सभी संबंधित पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है और आगाह किया है कि ऐसा करने में विफल रहने पर आयोग अपने हिसाब से उचित कार्रवाई करेगा ।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:04 AM
इलियाराजा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
नई दिल्ली। दक्षिण भारत के दिग्गज संगीतकार इलियाराजा सहित नौ कलाकारों को संगीत के क्षेत्र में वर्ष 2012 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया है। वहीं, ग्रैमी अवार्ड विजेता तालवादक टी. एच. विनयकरम और वरिष्ठ नाटककार रतन थियम सहित तीन व्यक्तियों को संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप दी गई है। संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए संगीत, नृत्य, रंगमंच और कठपुतली के क्षेत्र में 36 व्यक्तियों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया। इलियाराजा को रचनात्मक और प्रयोगधर्मी संगीत के लिए पुरस्कृत किया गया। संगीत के क्षेत्र में पुरस्कृत हस्तियों में राजशेखर मंसूर और अजय पोहानकर (हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन), सबीर खान (तबला) और बहाउद्दीन डागर (रूद्र वीणा) के लिए चुना गया। ओ.एस. त्यागराजन (कर्नाटक शैली के गायन), एमएम नागराज (वायलिन), केवी प्रसाद (मृदंगम) और भाई बलबीर सिंह रागी (गुरबानी) अन्य प्रमुख नाम हैं, जिन्हें 2012 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया। वायलिन वादक एन. राजम, टीएच विनयकरम और रतन थियम को प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी की फैलोशिप प्रदान की गई। इनको मिलाकर इस वक्त कुल 40 हस्तियां संगीत नाटक अकादमी की फैलो हैं। सम्मान स्वरूप फैलो को तीन लाख रूपए नकद प्रदान किए जाएंगे, जबकि अकादमी पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपए, ताम्रपत्र और अंगवस्त्रम प्रदान किया जाएगा। नृत्य के क्षेत्र प्रियदर्शनी गोविन्द (भरतनाट्यम), विजय शंकर (कथक), वी. विजयन (कथकली), वी.आर. शास्त्री (कुचीपुड़ी), शर्मिला बिस्वास (ओडिसी), जयनारायण सामल (छाउ) पी. दामोदर चकयार (कुटियाट्म), ज्वाला प्रसाद (नृत्य-संगीत) और अदिति मंगलदास (रचनात्मक एवं प्रयोगधर्मी नृत्य) को अकादमी पुरस्कार दिया गया। रंगमंच के क्षेत्र में अर्जुन देव चारण (नाट्य लेखन), तिरूपति शर्मा एवं वामन केंद्रे (निर्देशन), प्रवेश सेठी, निर्मल रिषि एवं पुरसई कन्नप्पा सम्बंधन (अभिनय), मुरली रायचौधरी (रंगमंच संगीत) और गुलाम रसूल भगत (भांड पठार) को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया। गोरू चन्नाबासप्पा (कर्नाटकी लोक संगीत), किनाराम नाथ ओझा (सुकमनी ओजपाली), प्रेम सिंह देहाती (हरियाणवी लोक रंगमंच), सुलोचना चव्हाण (लावणी), मत्तान्नुर शंकरन कुट्टी मरार (तयमबाका), गोविंद राम निर्मलकर (नाचा), हीरादास नेगी (मास्क निर्माण) और प्रफुल्ल कर्माकर (कठपुतली) को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा नंदिनी रमानी और अरूण ककाड़े को व्यापक योगदान स्कालरशिप के लिए अकादमी पुरस्कार 2012 दिया गया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:05 AM
मणिपुर घाटी में कर्फ्यू
इंफाल। नगा उग्रवादियों द्वारा एक फिल्म अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए समूचे मणिपुर घाटी में सोमवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम में रविवार अपराह्न दो बजे लागू कर्फ्यू सोमवार सुबह खत्म हो गया, जिसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य सड़क पर निकल आए और मार्ग अवरूद्ध कर दिया। इसके बाद इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम के साथ ही बिशेनपुर और थोउबल जिलों में 11 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया। मणिपुर फिल्म फोरम (एमएफएफ) के अध्यक्ष सुरजकांत शर्मा ने क्रिसमस को देखते हुए कल मध्य रात से 26 दिसंबर की मध्यरात्रि तक आम हड़ताल में छूट की घोषणा की थी। एमएफएफ का एक धड़ा हालांकि इससे सहमत नहीं हुआ और स्थानीय मीडिया को बताया कि हड़ताल में छूट का सवाल ही नहीं उठता। क्रिसमस की खरीदारी के लिए पहाड़ी इलाकों से आए सैकड़ों लोग घाटी के विभिन्न जिलों में फंस गए हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:05 AM
मणिपुर में हुई गोलीबारी के चलते पांच पुलिसकर्मी निलंबित
इंफाल। मणिपुर में हुई गोलीबारी के कारण पांच पुलिसकर्मिंयों को निलंबित कर दिया गया। इस गोलीबारी में 29 वर्षीय एक पत्रकार की मौत हो गई थी। प्रधान सचिव (गृह) सुरेश बाबू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। यह समिति सरकार को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी। पुलिस ने रविवार को नगा उग्रवादी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल के विरोध में गोलीबारी कर दी थी। नगा उग्रवादी ने 18 दिसंबर को एक फिल्म अभिनेत्री का कथित तौर पर उत्पीड़न किया था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:06 AM
भारत, रूस ने किए 22,000 करोड़ रुपए के रक्षा सौदे
नई दिल्ली। अपने सैन्य सम्बंधों को और मजबूत करते हुए भारत ने आज रूस के साथ 42 नये एसयू- 30 एमकेआई लड़ाकू विमान और 71 एमआई - 17वी5 मध्यम भार वाले हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए 22,000 करोड़ रुपए (चार अरब अमेरिकी डॉलर) के सौदों पर दस्तखत किए । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत के बाद 13वीं भारत रूस वार्षिक शिखर वार्ता के दौरान इन हथियार प्रणालियों की खरीद के लिए अनुबंधों पर दस्तखत किए गए । शिखर बैठक में आज यहां एल्कम सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और ओएओ ‘वर्तोलेती रस्सी’ (जेएससी ‘हेलीकॉप्टर्स रशिया’) के बीच संयुक्त उपक्रम समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसका मकसद भारत में रूसी एमआई और कामोव चॉपर के उत्पादन के लिए आधुनिक उद्योग का निर्माण करना है। 42 एसयू - 30 एमकेआई के उत्पादन के लिए 13,000 करोड़ रुपए के एक अनुबंध के तहत रूस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को तकनीकी किटों की आपूर्ति करेगा और विमानों को यहां असेंबल किया जाएगा। इस अनुबंध के तहत, भारतीय वायुसेना में अगले चार से पांच सालों में एसयू - 30एमकेआई की मौजूदा संख्या 170 से बढ़कर 272 हो जाएगी। अगली पंक्ति के इन बहु भूमिका वाले विमानों को भारत रूस संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से भी लैस किया जा सकता है। 71 एमआई - 17 वी 5 हेलीकाप्टरों के अनुबंध के तहत 59 को वायुसेना को मुहैया कराया जाएगा, जबकि बाकी बचे 12 हेलीकाप्टरों का अर्द्धसैनिक बल अपने नक्सल रोधी अभियानों में उपयोग करेंगे । इन हेलीकॉप्टरों के आने के बाद वायुसेना एमआई 17 और एमआई 8 के पुराने संस्करणों के मौजूदा बेड़ों को हटाएगी। समझौतों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए तथा प्रत्यक्ष निवेश बढ़ाने के लिए सहमति पत्र शामिल है। रक्षा सौदों में 71 एमआई-17वी-5 हेलीकाप्टरों की आपूर्ति तथा एसयू-30एमकेआई विमान लाइसेंसशुदा उत्पादन के लिए 42 प्रौद्योगिकीय किटों की आपूर्ति का अनुबंध है। प्रधानमंत्री ने कहा है, े हमारी रक्षा सेनाओं के आधुनिकीकरण तथा रक्षा तैयारियों को बढ़ाने के हमारे प्रयासों में रूस महत्वपूर्ण सहयोगी है। उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनेक संयुक्त डिजाइन, विकास तथा उत्पादन परियोजनाएं चल रही हैं। हमने इन परियोजनाओं की प्रगति पर संतुष्टि जताई है। सिंह ने यह भी कहा कि दवा, उर्वरक, खनन, इस्पात, सूचना प्रौद्योगिकी, नागर विमानन, दूरसंचार, बुनियादी ढांचा, खाद्य प्रसंस्करण, नवोन्मेष एवं सेवा जैसे क्षेत्रों में अब भी अवसरों का दोहन किया जाना है। उन्होंने कहा कि हमने अपने अंतर सरकारी तथा व्यापार स्तरीय समूहों से द्विपक्षीय कारोबार तथा निवेश प्रवाह बढ़ाने के लिए कदमों की सिफारिश करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग मजबूत रहा है और वे भारत-रूस संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्रों की शुरुआत का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गलोनास उपग्रह नौवहन प्रणााली के इस्तेमाल में सहयोग के समझौते का विशेष रूप से स्वागत करता हूं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:06 AM
एनडीसी की बैठक में भाग लेंगी जयललिता
चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता गुरुवार को नई दिल्ली में 12वीं योजना को मंजूरी देने के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली एनडीसी की बैठक में शामिल होंगी। नई दिल्ली की अपनी यात्रा से एक दिन पहले जयललिता गुजरात जाएंगी और वहां 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:07 AM
जगन की जमानत याचिका खारिज
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी की जमानत याचिका खारिज कर दी। जगन ने इस दलील के साथ उच्च न्यायालय का रुख किया था कि वह जमानत के हकदार हैं, क्योंकि सीबीआई ने तय समय सीमा के भीतर आरोपपत्र दाखिल नहीं किया। जगन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने दलील दी कि वैधानिक जमानत पर उच्चतम न्यायालय में बहस हो चुकी है और आरोपी फिर से एक बार इस मामले को नहीं उठा सकता।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:07 AM
घोसला में तनाव के बाद कर्फ्यू
उज्जैन। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम घोसला में रविवार को एक स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किए जाने की घटना को लेकर भिड़े दो पक्षों के बीच तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीनिवास वर्मा ने सोमवार को बताया कि कल शाम एक छात्रा जब स्कूल से वापस लौट रही थी तभी दूसरे समुदाय के पांच लड़कों ने उसे रोका और कहा कि उसे स्कूल वापस बुलाया गया है। इन युवकों ने उसे स्कूल ले जाने के अपेक्षा रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन लड़की के चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पुहंच गए, जिन्हें देखक युवक भाग खडेþ हुए। वर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गये और उन्होंने एक दूसरे पर पथराव शुरु कर दिया। पुलिस ने पांच में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनकी पहचान अल्ताफ, गोलू तथा इरशाद के रूप में हुई है, जबकि सलमान और एक अन्य इरशाद अभी फरार हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:08 AM
ईश्वरप्पा के आवास की छानबीन
बेंगलूरु। कर्नाटक में लोकायुक्त अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा की राज्य ईकाई के प्रमुख केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ दायर एफआईआर के सम्बंध में बेंगलूरु और शिमोगा में उनके आवास की छानबीन की। लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक दल ने दो संस्थानों और एक पर्यटक कंपनी सहित शिमोगा में छह अन्य कार्यालय और कारोबारी परिसरों की तलाशी ली। माना जाता है कि ईश्वरप्पा इन कंपनियों के मालिक हैं। जगदीश शेट्टार सरकार में ईश्वरप्पा के पास राजस्व, ग्रामीण विकास और पंचायत राज का प्रभार है। उनके खिलाफ जांच को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी के कुछ मंत्री और नेता पहले से ही कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। तलाशी पर ईश्वरप्पा ने कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं। मैं इसे सच्चाई सामने आने के अवसर के तौर पर देखता हूं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:08 AM
चिकित्सा राज्यमंत्री शर्मा को सजा से मिली राहत
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री राजकुमार शर्मा को तीन साल की सजा के मामले में बड़ी राहत मिल गई है। राज्यमंत्री शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए एडीजे-16 अदालत ने सोमवार को उनकी सजा पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि निचली अदालत ने 15 साल पुराने एक मामले में इसी 17 दिसम्बर को राजकुमार शर्मा को 3 साल सजा सुनाई थी। छात्रनेता से मंत्री बने शर्मा को राजकार्य में बाधा पहुंचाने का दोषी पाया गया और उनके साथ भाजपा विधायक हनुमान बेनीवाल एवं विजय देहुड़ा को भी तीन-तीन साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, सजा सुनाने के बाद अदालत ने तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया था। राज्यमंत्री राजकुमार शर्मा पर पुलिस का रास्ता रोकने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का यह मामला वर्ष 1997 का है। शर्मा उस समय राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत थे और बतौर छात्र नेता उन्होंने यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज के बाहर पुलिस का रास्ता रोका था। इसी दौरान राजकुमार और अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पिछले 15 साल से सुनवाई चल रही थी। इस दौरान राजकुमार छात्रनेता से विधायक बने और फिर राज्य सरकार में मंत्री बन गए।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:09 AM
नमूनों से मिली जंदल की आवाज : पुलिस
मुम्बई। मुम्बई आतंकी हमलों के आरोप में गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदल की आवाज के नमूने हमलों के दौरान रिकॉर्ड की गई आवाजों में से एक से मेल खाते हैं। मामले में यह एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है। पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि शहर की अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), जहां जंदल की आवाज के नमूने भेजे गए थे, ने मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई हमलों के दौरान रिकॉर्ड की गई आवाजों में से एक आवाज जंदल की है। मुम्बई नरसंहार के कथित प्रमुख साजिशकर्ता जंदल को इस साल दिल्ली से लाए जाने के बाद 21 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसे जून में सऊदी अरब ने वापस भारत भेज दिया था। पुलिस के अनुसार जंदल लश्कर के पांच अन्य पाकिस्तानी सदस्यों के साथ कंट्रोल रूम में मौजूद था। ये लोग हमलों के दौरान 10 आतंकवादियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। पुलिस ने दावा किया कि हमलों के दौरान खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई आवाजों में से एक जंदल की है, जो ‘प्रशासन’, ‘उदाहरण’ तथा ‘युवक’ जैसे हिन्दी शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। उसे आतंकवादियों से खुद की पहचान छिपाने और खुद को हैदराबाद के टोली चौक से ताल्लुक रखने वाले डेक्कन मुजाहिदीन के रूप में पेश करने का निर्देश देते हुए भी सुना गया था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:09 AM
आज शपथ लेंगे वीरभद्र सिंह
शिमला/नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभद्र सिंह मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वीरभद्र सिंह का शपथ ग्रहण समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होगा। 78 साल के वीरभद्र को राज्यपाल उर्मिला सिंह ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। वह मंगलवार को अकेले शपथ लेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से विमर्श के बाद ही अपना मंत्रिमंडल तय करेंगे। उन्होंने सोनिया गांधी से दिल्ली से मुलाकात की और नई सरकार के गठन के बारे में विमर्श किया। उन्हें शनिवार को शिमला में औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया। राज्य की 68 सीटों की विधानसभा में कांग्रेस के 36 विधायक हैं और एक निर्दलीय विधायक ने पार्टी को बिना शर्त के समर्थन दिया है। वीरभद्र1983 से 1985, 1985 से 1990, 1993 से 1998 और 2003 से 2007 तक मुख्यमंत्री रहे हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:10 AM
‘अस्त्र’ मिसाइल का परीक्षण किया
बालेश्वर। भारत ने देश में विकसित दृश्यता सीमा से परे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का यहां से 15 किलोमीटर दूर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से सोमवार को सफल विकासात्मक परीक्षण किया। आईटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि कृत्रिम लक्ष्य के साथ किया गया परीक्षण मिशन के सभी मानकों और उद्देश्यों पर खरा उतरा। एक रक्षा वैज्ञानिक ने बताया कि 21 दिसंबर को एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य के साथ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था और अगले दिन के परीक्षण में पायलट रहित विमान ‘लक्ष्य’ का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि, आज के परीक्षण में पायलट रहित विमान के बिना कृत्रिम लक्ष्य का इस्तेमाल किया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक मिसाइल को अपराह्न करीब 12 बजकर 20 मिनट पर आईटीआर के प्रक्षेपण स्थल-1 से जमीनी लांचर के जरिए दागा गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने कहा कि एकल चरण वाली ठोस ईंधन संचालित ‘अस्त्र’ मिसाइल अपनी श्रेणी में समकालीन बीवीआर मिसाइलों से अधिक आधुनिक है। यह सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को ध्वस्त कर डालने में सक्षम है। तीन दशमलव आठ मीटर लंबी और 178 मिलीमीटर व्यास वाली इस मिसाइल का कुल प्रक्षेपण भार 160 किलोग्राम है। यह 15 किलोग्राम तक के पारंपरिक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है और इसे किसी भी लड़ाकू विमान में लगाया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि इसे भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई, मिराज 2000, जगुआर और हल्के लड़ाकू विमान तेजस में लगाया जाएगा। ‘अस्त्र’ को अत्याधुनिक मिसाइल करार देते हुए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने कहा कि यह अपने लक्ष्य को सुपरसोनिक गति से निशाना बना सकती है। सूत्रों ने कहा कि इसे पूरी तरह संचालित करने से पहले जटिल मिसाइल प्रणाली को कुछ और परीक्षणों से गुजारे जाने की आवश्यकता है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:11 AM
गुजरात विधानसभा के 31 प्रतिशत सदस्यों का आपराधिक अतीत
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों में करीब 31 प्रतिशत विधायकों का आपराधिक अतीत रहा है और प्रतिशत के हिसाब से जहां कांग्रेस उपर है वहीं बलात्कार सहित अन्य गंभीर आरोपों का सामना कर रहे दागी उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर सत्तारूढ भाजपा के विधायकों की संंख्या ज्यादा है। गुजरात इलेक्शन वाच के जगदीप छोकर ने आज यहां एक संंवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात विधानसभा के लिए निर्वाचित 182 सदस्यों में से 57 विधायक या 31 प्रतिशत ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं। 2007 के विधानसभा चुनावों में 26 प्रतिशत या 47 विधायकों का आपराधिक अतीत रहा था। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के शिक्षकों द्वारा स्थापित एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक राइट्स ने गुजरात इलेक्शन वाच शुरू किया है। जिन विधायकों ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है उनमें भाजपा के जेठा भारवाड शामिल हैं। उनके खिलाफ बलात्कार, हत्या का प्रयास सहित कई अन्य आरोप हैं। भारवाड पंचमहल जिले के शेहरा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन पर 17 दिसंबर को राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में हुयी गोलीबारी के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। गुजरात इलेक्शन वाच के अनुसार जिन 57 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है उनमें 24 विधायकों के खिलाफ ‘काफी गंभीर’ आरोप हैं। छोकर ने कहा, ‘हम गुजरात में सत्तारूढ पार्टी से अपील कर रहे हैं कि आपराधिक अतीत वाले विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए।’ रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के कुल 61 विधायकों में से 20 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। नयी विधानसभा में भाजपा के कुल 115 विधायक हैं जिनमें 28 प्रतिशत यानी 32 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। गंभीर आरोपों का सामना कर रहे शीर्ष 10 दागी विधायकों में छह भाजपा के हैं। इनमें अमित शाह, शंकर चौधरी, बाबूबाल जमनादास पटेल, पुरूषोत्तम सोलंकी, जेठा भारवाड और दिलीप पटेल शामिल हैं। राकांपा के दोनों नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा जदयू के एकमात्र विधायक के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:12 AM
वयस्कों वाली सामग्री के साथ बच्चें के कार्यक्रम प्रसारित नहीं करने का परामर्श
नई दिल्ली। प्रसारण सामग्री नियंत्रण परिषद (बीसीसीसी) ने मनोरंजन चैनलों से कहा है कि बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम प्रसारित नहीं किए जाएं जिनमें यौन संबंधी अथवा वयस्कों वाली सामग्री परोसी गई हो। बीसीसीसी की ओर से चैनलों को आज इस संबंध में परामर्श जारी किया गया। यह टेलीविजन के लिए स्व-नियामक निकाय है। इस निकाय ने कहा कि मनोरंजन चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों के ‘सेक्सुएलाइजेशन’ के बारे में शिकायतें मिली हैं। परामर्श में कहा गया है, ‘परिषद ने कुछ कार्यक्रम देखे हैं और शिकायतकर्ताओं की चिंताओं को साझा किया है। बीसीसीसी भारतीय प्रसारण प्रतिष्ठान :आईबीएफ: के सभी सदस्य चैनलों कों को सलाह देती है कि ऐसे कार्यक्रमों पर नियंत्रण करें जिनमें 12 साल के कम उम्र के बच्चों को यौन संबंधी अथवा वयस्कों वाली सामग्री से जुड़ा दिखाया गया है।’ बीसीसीसी ने कहा कि बच्चों को ऐसे गानों पर नृत्य नहीं करना चाहिए जिनमें यौन संबंधी सामग्री शमिल हो। उसके अनुसार ऐसे यौन संबंधी और अश्लील हावभाव अपनाने से भी बच्चों को दूर रखा जाना चाहिए। इस संस्था ने कहा, ‘यह परामर्श सभी ऐसी परिस्थितियों के लिए है और बीसीसीसी उस स्थिति में इसे स्वीकार नहीं करती है जब संबंधित बच्चों के मां-बाप की इजाजत ली गई है।’ एक अन्य परामर्श में बीसीसीसी ने कहा है कि चैनल 16 साल से कम उम्र वाले बच्चों को ऐसी स्थिति में डाले जाने से रोकें जहां उनकी सेहत, सुरक्षा और नैतिकता को खतरा है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:12 AM
सादिक मुठभेड़ मामला : सेवानिवृत्त पुलिस
अधिकारी ने किया अदालत में आत्मसमर्पण
अहमदाबाद। पुलिस के सेवानिवृत्त उपाधीक्षक और 2003 के सादिक जमाल मुठभेड़ मामले में आरोपी ने आज एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सीबीआई द्वारा दाखिल आरोपपत्र में इरशाद अली सैयद का नाम लिया गया है और उनके खिलाफ शुक्रवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। वह आज विशेष सीबीआई न्यायाधीश एच एव खुतवाद के समक्ष पेश हुए। चूंकि सीबीआई ने उनकी रिमांड नहीं मांगी, इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सैयद ने वकील रोहित वर्मा के जरिये दाखिल अपनी आत्मसमर्पण याचिका में दावा किया कि उन्हें मीडिया खबरों से पता चला है कि उनका नाम आरोपी के रूप में लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में मुझे मामले के मुख्य जांच अधिकारी के समक्ष 21 दिसंबर को पेश होना था जैसा कि सीबीआई ने निर्देश दिया था। बहरहाल, चूंकि मैं कई सालों से स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित हूं, मुझे उस दिन चिकित्सकीय मदद की जरूरत पड़ी लिहाजा मैं उपस्थित नहीं हो पाया।’ भावनगर निवासी जमाल 13 जनवरी 2003 को गुजरात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इस मुठभेड़ की वास्तविकता को लेकर उस समय सवाल पैदा हो गये जब पत्रकार केतन तिरोड़कर ने मुंबई की एक अदालत में एक हलफनामा दायर करके कहा कि कथित मुठभेड़ से पहले वह इस बात का प्रत्यक्षदर्शी है कि मुंबई पुलिस के ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ दया नायक ने जमाल को गुजरात पुलिस को सौंपा था। गुजरात उच्च न्यायालय ने इसके बाद जमाल के भाई साबिर की याचिका पर मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिये। इसके बाद सीबीआई ने तिरोड़कर और डीएसपी तरूण बारोट सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी एवं पूर्व डीएसपी के एम वाघेला की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। अदालत ने उनके खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:13 AM
नाराज पार्षदों के धरने पर बैठने का दावा, पुलिस ने किया इंकार
जयपुर। जयपुर नगर निगम के कांगे्रस के कुछ पार्षदों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगरूप यादव को हटाने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में धरने देने का दावा किया है। हालांकि, पुलिस ने इससे इंकार किया है। पार्षद उमर दराज के अनुसार निगम के कार्यकारी अधिकारी जगरूप सिंह यादव को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के बाद हम कुछ देर धरने पर बैठे थे। इधर, पुलिस सूत्रों ने कांगे्रस पार्षदों के धरने पर बैठने से इंकार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आज मिले है, इनमें कांगे्रस के कुछ पार्षद भी शामिल थे। मिलने के बाद पार्षद चले गये। धरने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि कांगे्रस और कुछ मनोनीत पार्षद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगरूप सिंह यादव की कार्यशैली से नाराज होकर हटाने की मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिलों पार्षदों को महापौर ज्योति खंडेलवाल से बातचीत कर समाधान निकालने का सुझाव दिया था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:13 AM
आदिवासी लड़की से अनाचार के मामले में युवक गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ के रायपुर जिले में पुलिस ने आदिवासी नाबालिग लड़की से कथित अनाचार के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपांशु काबरा ने आज यहां बताया कि जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में बांसटाल के निवासी बच्चू तिवारी (28) को अपने किराएदार की 13 वर्षीय बेटी से अनाचार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। काबरा ने बताया कि बांसटाल मोहल्ले में रमाकांत तिवारी के मकान में एक आदिवासी परिवार किराए पर रहता है। शनिवार की रात रमाकांत तिवारी उसका बेटा बच्चू तिवारी और किराएदार अपने परिवार के साथ अलाव ताप रहा था। देर रात को जब सभी अलाव को छोड़कर अपने कमरे में चले गए तब किराएदार ने अपनी बेटी से पानी ले जाकर अलाव बुझाने के लिए कहा। पिता का कहना मान जब लड़की अलाव के करीब पहुंची तब बच्चू तिवारी वहां आ धमका और उसे जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया। कमरे में उसने लड़की के साथ कथित रूप से अनाचार किया। बाद में जब काफी देर लड़की वापस पिता के पास नहीं पहुंची तब माता-पिता ने खोजबीन शुरू की। तब वह बच्चू के कमरे में मिली। कल सुबह जब पिता ने बेटी के साथ अनाचार की जानकारी पुलिस को दी तब बच्चू को गिरफ्तार करने पुलिस दल भेजा गया। लेकिन तब तक बच्चू वहां से फरार हो गया था। कल शाम बच्चू को शहर से लगभग एक सौ किलोमीटर दूर अभनपुर में पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चू को लड़की से अनाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:13 AM
तीन युवकों के खिलाफ अश्लील हरकत का मामला दर्ज
जींद। हरियाणा के जींद जिले के भौंगरा गांव में एक महिला के साथ तीन युवकों द्वारा अश्लील हरकत किए जाने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला के जेठ की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ करने तथा जाने से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता पवन कपूर ने बताया कि गांव भौंगरा निवासी एक व्यक्ति ने उचाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस उसके छोटे भाई की पत्नी खेत से घर वापस लौट रही थी। उसी दौरान गांव के धूपा, प्रदीप तथा धर्मवीर ने उसके साथ अश्लील हरकत की।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:14 AM
हरियाणा में नाबालिग लड़कियों को बहला कर भगाने के दो मामले सामने आए
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नाबालिग लड़कियों को भगाने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राहुल कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पड़ोस में रहने वाला जमाल नामक व्यक्ति उसकी 14 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। एक अन्य मामले में अज्जी कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पड़ोस में रहने वाला शाहिद व तयाश उसकी 13 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ लगाकर ले गए। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:14 AM
अदालत ने सामूहिक बलात्कार मामले को बंद करने की रिपोर्ट को रद्द किया
नई दिल्ली। साल 2008 के एक सामूहिक बलात्कार मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा पुलिस के दो कथित बलात्कारियों के खिलाफ चल रहे मामले को बंद करने की रिपोर्ट स्वीकार करने के निर्णय को रद्द कर दिया। न्यायमूर्ति पी के भसीन ने मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश के साथ इस मामले में दो आरोपियों की याचिका को भी खारिज कर दिया। इन दोनों आरोपियों ने निचली अदालत की ओर से पुलिस के मामले को बंद करने कह रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद इस मामले में दर्ज एफआईआर से अपना नाम हटाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। दोनों आरोपियों ने गलत आरोप लगाने का उल्लेख करते हुउ सामूहिक बलात्कार की कथित पीड़ित के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किये जाने की भी मांग की थी। गौरतलब है कि इस मामले में 24 दिसंबर 2008 को मेहरौली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। इनकी दलील को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति भसीन ने कहा कि मजिस्ट्रेट की अदालत के सितंबर 2011 के पुलिस की मामले को बंद करने का निर्णय बनाये रखे जाने योग्य नहीं है और यह इंसाफ का गला घोंटने जैसा है। उन्होंने कहा कि इस मामले के सभी आयामों को ध्यान में रखने के बाद मेरा यह मानना है कि याचिकाकर्ता को राहत तो नहीं ही दी जानी चाहिए बल्कि यह एक उपयुक्त मामला है जिसमें अदालत को मजिस्ट्रेट के निर्णय में हस्तक्षेप करना चाहिए जो पूरी तरह से बनाये रखे जाने योग्य नहीं है और इंसाफ का गला घोटने के समान है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:15 AM
क्यूई2 को कचरे के रूप में बेचा ज सकता है?
लंदन। बहुप्रचारित जहाज क्वीन एलिजाबेथ या क्यूई2 को कचरे के रूप में चीनी निवेशकों को बेचा जा सकता है। एक मीडिया रपट में यह सौदा दो करोड़ पौंड में होने का अनुमान लगाया गया है। डेली मेल की रपट के अनुसार इस पांच सितारा चलते फिरते होटल को ब्रिटेन वापस लाने के लिए प्रयास अंतिम समय में सिरे नहीं चढ सके। इस जहाज को 2008 में 6.4 करोड़ पौंड में बेचा गया था और तब से यह दुबई में एक वाणिज्यिक बंदरगाह पर लंगर डाले है। दुबई की योजना क्यूई2 को 1,000 कमरों वाले लग्जरी होटल में बदलने की है। लेकिन वित्तीय संकट के चलते यह योजना सिरे नहीं चढ पाई और इसके रखरखाव पर हर महीने 650000 पौंड का खर्च आ रहा है। ब्रिटेन के एक समूह ने क्यूई2 को लंदन लाने के लिए सात करोड़ पौंड की बोली पेश की थी। हालांकि पिछले सप्ताह लगभग 20 चीनी चालक दल सदस्य इस पोत में सवार हुए जिससे आशंका जताई जा रही है कि इसे कचरे के रूप में चीनी निवेशकों को बेचा जा चुका है। क्यूई2 लंदन के रोजर मरे ने कहा, े हमें बताया गया है कि पोत को सुदूर पूर्व में अज्ञात स्थल की ओर ले जाया जा रहा है....यह लगभग तय है कि क्यूई2 को कचरे के रूप में बेचा गया। े रपट के अनुसार दुबई वर्ल्ड से इस बारे में बात नहीं की जा सकी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:20 AM
डोमेन नेम 24.6 करोड़ के पार
बेंगलूर। दुनिया भर में वर्ष 2012 की तीसरी तिमाही में 50 लाख से अधिक नये ‘डोमेन नेम’ पंजीबद्ध हुए। इससे 30 सितंबर 2012 तक पंजीकृत ‘डोमेन नेम’ की संख्या 24.6 करोड़ से अधिक हो गयी। इसमें सभी शीर्ष स्तर के ‘डोमेन नेम’ शामिल हैं। ‘डोमेन नेम’ उद्योग सूचना के अनुसार 2012 की तीसरी तिमाही में 57 लाख डोमेन नेम जुड़े जो इससे पूर्व तिमाही के मुकाबले 2.4 प्रतिशत अधिक है। यह लगातार सातवीं तिमाही है जब डोमेन नेम के मामले में 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है। रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली इंटरनेट बुनियादी ढांचा सेवा प्रदाता कंपनी वेरीसाइन इंक के बयान के अनुसार 2011 की तीसरी तिमाही के बाद से वैश्विक पंजीकरण 2.64 करोड़ या 12 प्रतिशत बढा।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:32 AM
सात साल की लड़की की बलात्कार के बाद हत्या
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में कल दो लोगों ने सात साल की लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि सीतापुर जिले के रामकोट थाने पर एक व्यक्ति ने संतराम दीक्षित और संजय नाम के दो लोगों के खिलाफ उसकी सात साल की लड़की की बलात्कार के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज करके संतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा अभियुक्त अभी फरार है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:32 AM
अदालत ने सीडी मामले में वीरभद्र को किया बरी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मनोनित मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उस समय बड़ी राहत मिली जब एक अदालत ने भ्रष्टाचार और साजिश के आरोपों से जुड़े बहुप्रचारित सीडी मामले में उन्हें बरी कर दिया। सिंह को अदालत से यह राहत ऐसे समय में मिली है जब वह रिकार्ड छठी बार कल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। विशेष न्यायाधीश बी एल सोनी ने यहां खुली अदालत में अपना फैसला सुनाते हुये कहा, ‘इस बारे में कोई मामला नहीं बनता है क्योंंकि एक भी गवाह ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य का समर्थन नहीं किया है।’ अदालत ने कांग्र्रेस नेता को 1989 में मुख्यमंत्री कार्यकाल से जुड़े इस मामले में उन्हें बरी कर दिया। 78 वर्षीय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं अन्य नेताओं से मंत्रिमंडल के गठन के बारे में चर्चा करने के लिए दिल्ली आए हुए थे और यहां वापस आने पर वह सीधे अदालत गए। जब फैसला सुनाया जा रहा था तब वीरभद्र खचाखच भरे अदालत में मौजूद थे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:33 AM
ब्रिटेन में भारतीय चिकित्सक प्रमुख परीक्षाओं में असफल हो रहे हैं: रिपोर्ट
लंदन। ब्रिटेन में भारत और पाकिस्तान सहित कई देशों के चिकित्सक प्रमुख चिकित्सा परीक्षाओं में निरंतर असफल हो रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। समाचार पत्र ‘मेल आन संडे’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इन चिकित्सकों की सफलता दर इतनी कम है कि चिकित्सा संगठन चाहते हैं कि इन्हें छह बार परीक्षाओं में बैठने का मौका दिया जाए। मौजूदा समय में वे चार बार परीक्षा दे सकते हैं।’ इस रिपोर्ट से ऐसी आशंका को बल मिल रहा है कि मुख्य रूप से भारतीय, पाकिस्तानी और नाइजीरियाई चिकित्साकर्मी मरीजों का उपचार करने योग्य नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश चिकित्साकर्मियों की तुलना में इन देशों के चिकित्साकर्मियों के नाकाम होने की आशंका बहुत ज्यादा होती है। आधिकारिक आंकड़े के हवाले से कहा गया है कि 63 फीसदी विदेशी चिकित्सक परीक्षा में नाकाम होते हैं। इसकी बड़ी वजह उनका संचार में निपुण नहीं होना है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:33 AM
राष्ट्रपति 27 दिसंबर को विश्व तेलुगू सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
तिरूपति। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 27 दिसंबर को यहां तीन दिवसीय विश्व तेलुगू सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार के अनुसार श्री वेंकेटेश्वर पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित प्रपंचा तेलुगू महासभा का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति यहां इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति दोपहर में समीपस्थ भगवान वेंकेटेश्वर धाम में पूजा अर्जना करेंगे। श्री पद्मावती गेस्ट हाउस में कुछ देर ठहरने के बाद वह हैदराबाद रवाना हो जायेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तिरूपति जाते समय राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन एवं मुख्यमंत्री एन किरणकुमार रेड्डी भी होंगे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:33 AM
बलात्कार के खिलाफ लोगों का आक्रोश स्वाभाविक : नीतीश
दरभंगा। दिल्ली में पारा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उभरे जनक्रोश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वाभाविक बताते हुए इस मामले की फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई का समर्थन किया। एक कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बलात्कार की घटना के विरोध में लोगों का आक्रोश स्वाभाविक है। समाज में इस प्रकार के जघन्य कांड के दोषियों को सजा देने की आक्रोशपूर्ण मांग से बलात्कार जैसे कुकृत्य के खिलाफ एक वातावरण बनेगा।’ उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार के कृत्य से वहशियाना हरकत प्रवृत्ति उजागर होती है। घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस प्रकार के कांड में दोषियों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत में मामला चलना चाहिए। स्पीडी ट्रायल से बिहार में कई कांड का निष्पादन हुआ है।’ मुख्यमंत्री यहां एक तीन दिवसीय मेगा साइंस मेला के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के लिए भाग लेने के लिए आये थे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:34 AM
देश में लोग जाति और बिरादरी को देखकर ही मत देते हैं: काटजू
भोपाल। प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मार्केंडेय काटजू ने कहा है कि आज भी देश में जातिवाद हावी है और लोग चुनाव में प्रत्याशी की योग्यता की अपेक्षा उसकी जाति एवं बिरादरी को ही देखकर मत देते हैं। काटजू ने कल यहां एमपी पोस्ट द्वारा पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य और न्यू मीडिया विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन सत्य है कि देश में 80 प्रतिशत हिन्दू और मुस्लिम साम्प्रदायिकता से सोचते हैं और उसी आधार पर उम्मीदवारों को अपना मत देते हैं।’ देश की जनता की समृद्धि और खुशहाली के लिये लोगों में आधुनिक सोच विकासित करने की आवश्यकता बताते हुए काटजू ने कहा कि यह लंबा सफर अवश्य है। लेकिन इसके लिये बुद्धिजीवियों को आगे आना जरुरी है। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी जनता की आंख होते है, बिना उनके जनता अंधी होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका सिर्फ खबर देना ही नहीं होती बल्कि समाज को नेतृत्व प्रदान करने के साथ ही जनता में वैज्ञानिक विचार फैलाना भी होता है। काटजू ने बताया कि उन्होंने प्रेस काउंसिल का दायरा बढाने के लिये इलेक्ट्रानिक मीडिया के 20 सदस्यों को इसमें शामिल करने की पहल शुरु की है, जो विचाराधीन है। वर्तमान में प्रेस काउंसिल में 28 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य प्रेस के लिये स्वयं आचार संहित बनाने की पहल करें।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:34 AM
चलित विज्ञान प्रयोगशालाओं को बढावा दे राज्य सरकार: कलाम
दरभंगा। बच्चों में विज्ञान को बढावा देने के लिए चलित विज्ञान प्रयोगशालाओं को प्रोत्साहन देने का समर्थन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि नीतीश सरकार को ऐसी प्रयोगशालाओं की स्थापना करनी चाहिए। यहां एक विज्ञान मेले के उद्घाटन में कलाम ने कहा, ‘विज्ञान के बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति को बढावा देने के लिए चलती फिरती मोबाइल विज्ञान प्रयोगशालाएं काफी लाभप्रद हैं। राज्य सरकार को इस प्रकार की चलित प्रयोगशालाओं की स्थापना करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि राज्य में तीन मोबाइल प्रयोगशालाएं अभी काम कर रही हैं। अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन और विकसित भारत फाउंडेशन की शाखा ने अप्रैल-जुलाई 2010 के दौरान सफलता पूर्वक संचालन किया है। कोसी कमला बलान क्षेत्र में दरभंगा, मधुबनी, सुपौल में 2100 गांवों के 54 हजार विद्यार्थीगण लाभान्वित हुए हैं। 758 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। कलाम ने कहा कि चलित विज्ञान प्रयोगशालाएं बिहार के गांव गांव में मित्र और शिक्षक के रूप में उभरे हैं। बिहार के बच्चों में विज्ञान के प्रति भूख है। बच्चों ने गांवों में चलित विज्ञान प्रयोगशालाओं में जाकर चिलचिलाती गर्मी के बावजूद जानकारी लेने में रुचि दिखाई। बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्साह और नवोन्मेषी विचार बढ रहे हैं। अग्निपुरुष ने बिहार के प्रति अपना लगाव प्रदर्शित करते हुए कहा, ‘इस राज्य से मेरा पुराना नाता रहा है। किसानों के साथ मेरा कृषि प्रौद्योगिकी को लेकर संवाद भी हुआ है। मैंने बिहार विधानसभा में सदस्यों के साथ संवाद कायम किया है, जबकि शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद हुआ है।’ विज्ञान मेले का आयोजन अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन, बेंगलूर और विकसित बिहार फाउंडेशन ने किया था। वायुसेना के लाइट कांबेट एयरक्राफ्ट (एलसीए) से जुड़े वैज्ञानिक एमबी वर्मा ने अपने गृह राज्य बिहार में विज्ञान का प्रचार प्रसार करने के लिए विकसित बिहार फाउंडेशन की स्थापना की है। इस अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विज्ञान से चेतना का विकास होता है और अंधविश्वास दूर होता है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:35 AM
अफगान महिला पुलिसकर्मी ने अमेरिकी सलाहकार की हत्या की
काबुल। अफगानिस्तान की एक महिला पुलिसकर्मी ने काबुल में पुलिस मुख्यालय के बाहर एक अमेरिकी सलाहकार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस महिला की पहचान नरगिस के तौर पर हुई है। काबुल के गवर्नर ने अब्दुल जब्बार तकवा ने बताया कि वह रणनीतिक परिसर के भीतर घुस गई और अमेरिकी सलाहकार पर पिस्तौल से गोली चला दी। इस हमले के तत्काल बाद महिला पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया। नाटो कमान के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लेस्टर टी कैरोल ने कहा कि महिला को गिरफ्तार किया गया है। मारा गया सलाहकार एक कांट्रैक्टर था और उनकी पहचान नहीं बताई गई है। यह हमला काबुल स्थित पुलिस मुख्यालय के निकट हुआ जो सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। काबुल के पुलिस उप प्रमुख मोहम्मद दाउद ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:35 AM
भुवनेश्वर में एक और लड़की से छेड़छाड़
भुवनेश्वर। ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में 19 साल की लड़की के सामूहिक बलात्कार के सप्ताह भर के अंदर ही चलते आटोरिक्शा में एक अन्य लड़की के साथ छेड़छाड़ की गयी और उसे चलते आटो से फेंक दिया गया जिससे वह घायल हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह वारदात कल रात हुई । लड़की केंद्रपाड़ा जिले में स्थित अपने गांव से लौटने के बाद बरमुंडा बस टर्मिनल से मास्टर कैंटीन इलाके जा रही थी। उसकी उम्र 20 साल के आसपास होगी। पुलिस आयुक्त नितिनजीत सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह छेड़छाड़ का मामला है न कि बलात्कार का जैसा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं।’ अस्पताल में भर्ती लड़की ने बताया, ‘मैं कल रात मास्टर कैंटीन इलाके में जाने के लिए बरमुंडा बस स्टैंड से आटो पर चढी। उसी आटो में दो युवक भी चढे। उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे पैसे की पेशकश की। जब मैंने लेने से मना कर दिया और शोर मचाना शुरू कर दिया तब उन्होंने मुझे चलते आटो से फेंक दिया। वे नशे में थे।’ पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों के अनुसार उसके पैर, हाथ और सिर में जख्म है। सूत्रों ने बताया कि लड़की को सत्यापन के लिए पुलिस उस स्थल पर ले गयी जहां वारदात हुई थी। महिला संगठनों, एसयूसीआई, डीएसओ और अन्य के सदस्यों ने अपराधियों को दंडित करने की मांग को लेकर यहां महात्मा गांधी मार्ग पर प्रदर्शन किया। केंद्रपाड़ा के सांसद बैजयंत पांडा ने भी इस घटना की निंदा की । इससे पहले बुधवार की रात को 19 साल की नृत्यांगना का सामूहिक बलात्कार हुआ था। पुलिस ने पांच आरोपियों में चार को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पांचवा अब भी फरार है। मंगलवार को क्योंझर जिले में एक शादीशुदा महिला का सामूहिक बलात्कार किया गया था। शनिवार को लिंगराज थानाक्षेत्र में एक स्कूली छात्रा को आटो ड्राइवर जबर्दस्ती ले गया था लेकिन उसे बचा लिया गया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:36 AM
कांग्रेस को सबक सिखाएंगे मतदाता: भाजपा
गुवाहाटी। असम में ग्रामीण विकास परियोजनाओं में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के लिए सत्तारूढ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में मतदाता उन्हें ‘सबक’ सिखाएंगे। असम के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सरबानंद सोनोवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केन्द्रीय कोष में बहुत अनियमितताएं हुई हैं और असम के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को पंचायती राज प्रणाली के तहत योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनावों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और प्रत्याशियों की पहली सूची 30 दिसंबर से पहले जारी की जाएगी। असम में पंचायत चुनाव तीन चरणो में 30 जनवरी, छह फरवरी और 12 फरवरी को होने हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:41 AM
मेमो मामला : हक्कानी को हाजिर होने के निर्देश
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी को 28 जनवरी को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए आज एक ताजा नोटिस जारी किया। प्रधान न्यायााधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की नौ सदस्यों की पीठ 28 जनवरी को हक्कानी की ओर से पूर्व अमेरिकी सेना प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन को कथित रूप से भेजे गए एक मेमो से सम्बंधित मामले की सुनवाई करेगी। इस मेमो में हक्कानी ने अमेरिका से कहा था कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद सरकार को अपदस्थ करने की आशंकाओं को दूर करने के लिए वह हस्तक्षेप करे। उच्चतम न्यायालय ने पाकिस्तान सरकार को 13 जनवरी तक हक्कानी को प्रदान किए जाने वाली सुरक्षा पर एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। हक्कानी अभी अमेरिका में हैं। अदालत ने आईएसआई और रक्षा मंत्रालय समेत मामले के अन्य पक्षों को भी नोटिस जारी किया। हक्कानी ने अदालत में पेशी के अनेक नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की। उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान लौटे, तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:41 AM
आईएसआई ने कहा, मुंबई हमलों से उसे जोड़ना उसे बदनाम करने की कोशिश
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी ने दावा किया है कि 2008 के मुंबई हमलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है और उससे संगठन तथा उसके पूर्व प्रमुखों को जोड़ने की कोशिशें ‘बदनाम करने का अनगढ़ प्रयास’ है। दैनिक ‘द न्यूज’ की एक रिपोर्ट में आईएसआई सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मुंबई हमलों के दो यहूदी पीड़ितों के रिश्तेदारों की ओर से न्यूयार्क की एक अदालत में ‘कथित कारिन्दों और सरगनों, मसलन हाफिज सईद, जकीउर रहमान लखवी और अन्य के खिलाफ’ याचिका दायर की थी। सूत्रों ने दावा किया कि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी का इन हमलों में कोई भूमिका नहीं है और पूर्व आईएसआई प्रमुख नदीम ताज तथा अहमद शुजा पाशा को नाम शामिल करने का काम ‘सिर्फ एजेंसी को बदनाम करने और उसे आतंकवादी संगठन घोषित कराने के लिए किया गया था।’ एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि मुद्दे से कोई राकेट साइंस नहीं जुड़ा है। आईएसआई और उसके महानिदेशक की मुंबई घटना में कोई भी भूमिका नहीं थी, जैसा कि भारतीय मीडिया में नियमित रूप से रिपोर्टिंग की जा रही है। आईएसआई सूत्रों ने अपने संगठन के पूर्व प्रमुखों से जुड़े ‘मुद्दों को हल करने’ में अमेरिका की भूमिका की सराहना की। एक सूत्र ने कहा कि हमें खुशी है कि अमेरिका सरकार ने पाकिस्तान सरकार के दावे का बुद्धिमानी से समर्थन किया। यह एक अमेरिकी फैसला है जिसका हम प्रशंसा करते हैं। सूत्रों ने दावा किया कि ‘इस विषय पर बेसिर-पैर की कोई कहानी गढ़ने की कोई जरूरत नहीं है।’ उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में न्यूयार्क की एक अदालत को सूचित किया था कि आईएसआई और उसके दो पूर्व प्रमुख को ‘छूट’ मिली है और मुंबई हमलों के सिलसिले में उनके खिलाफ कोई सुनवाई नहीं की जा सकती है। न्यूयार्क की इस अदालत में मुंबई हमलों के सिलसिले में याचिका दायर की गई है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:42 AM
अमेरिका ने सोचा था चीन पर परमाणु हमले के बारे में
भारत-चीन के 1962 युद्ध के बाद उठाना चाहा था कदम
वाशिंगटन। भारत पर 1962 के चीन के हमले के छह माह बाद अमेरिका ने दूसरा चीनी हमला होने पर चीन के खिलाफ परमाणु हथियारों के उपयोग पर विचार किया था, क्योंकि वह कम्युनिस्टों के हाथों भारत की पराजय को रोकने पर संकल्पबद्ध था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने नौ मई 1963 को अपने शीर्ष सैन्य सहयोगियों के साथ एक बैठक में साफ तौर पर अपना संकल्प जताया था कि वह चीन को भारत को हराने नहीं देंगे। उनके रक्षा मंत्री ने तो भारत के खिलाफ दूसरे हमले पर चीन के खिलाफ परमाणु हथियारों के उपयोग तक की बात की थी। ये रहस्योद्घाटन टेड विडमर और कैरोलीन केनेडी की किताब ‘लिसनिंग इन : द सीक्रट व्हाइट हाउस रिकॉर्डिन्ग्स आॅफ जॉन एफ केनेडी’ में किए गए हैं। यह किताब हाल ही जारी की गई है। इस किताब में केनेडी के हवाले से कहा गया है, ‘...हम इसराइल और सऊदी अरब की रक्षा में आ रहे हैं। मैं समझता हूं कि हमें इस पर सोचना चाहिए, (अस्पष्ट) यह हमारे लिए वांछनीय (?) है कि हम भारत को गारंटी दें कि हम वास्तव में ऐसा करेंगे। मैं नहीं समझता, इसमें कोई शक है कि यह देश संकल्पबद्ध है क हम चीनियों को भारत को परास्त करने की इजाजत नहीं रिपीट नहीं देंगे। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हम ऐसा करेंगे तो हम संभवत: दक्षिण कोरिया और दक्षिण वियतनाम से भी बाहर हो जाएंगे। इसलिए, मैं समझता हूं कि हमें समय पर फैसला करना है। इसलिए, अब कुछ वादे करने, कुछ वादे करते दिखने पर मुझे कोई एतराज नहीं है। अब, अगर यह राजनीतिक रूप से अहम है। किताब के अनुसार केनेडी ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में अपने रक्षा मंत्री रॉबर्ट मैकनमारा और ज्वाइंट चीफ्स आॅफ स्टाफ जनरल मैक्सवेल डेवेनपोर्ट ‘मैक्स’ टेलर के साथ एक बैठक में की थी। इस किताब में केनेडी की बातचीत और व्हाइट हाउस में बैठकों के चुनींदा आॅडियो रिकार्डिन्ग शामिल किए गए हैं। किताब के हिसाब से केनेडी चीन के हमले से भारत को सुरक्षित करने के प्रति संकल्पबद्ध प्रतीत दिखते हैं। वह कहते हैं कि अमेरिका ऐसा होेने की इजाजत नहीं दे सकता। मैकनमारा कहते हैं कि ऐसा करते हुए अमेरिका संभवत: चीन के खिलाफ परमाणु हथियारों तक का उपयोग कर सकता है। जब केनेडी यह टिप्पणियां कर रहे थे, जनरल टेलर ने बीच में अमेरिकी राष्ट्रपति को टोका और कहा कि भारत से पहले अमेरिका को चीन के खिलाफ एक व्यापक नीति विकसित करनी चाहिए। टेलर ने कहा कि श्रीमान राष्ट्रपति, मैं उम्मीद करता हूं कि इससे पहले कि हम भारत के सवाल पर बहुत गहराई में जाएं, हमें इस पर एक व्यापक गौर करना चाहिए कि हम कहां हैं, मनचूरिया से ले कर (अस्पष्ट) तक समूचे रास्ते में लाल चीन के खिलाफ हम क्या रूख अपना रहे हैं। इस समग्र समस्या का यह महज एक अपूर्व पहलू है कि अगले दशक में हम लाल चीन से राजनीतिक और सैन्य रूप से कैसे निबटें। गोपनीय आडियो रिकार्डिन्ग के मजमून के अनुसार केनेडी ने जवाब दिया, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि भारत एकमात्र जगह है, जहां हमारे पास वास्तव में यह करने के लिए मानव संसाधन है।’ टेलर ने कहा कि अगर लाल चीन एशिया के किसी हिस्से में घुसा और हमारे साथ प्रतियोगिता की, तो मैं इस विचार से नफरत करूंगा कि हम इससे किसी गैर-परमाणु युद्ध जंग में सरजमीन पर संघर्ष करेंगे। केनेडी ने कहा कि अगर चीन को यह जानकारी रही कि अब अमेरिका हस्तक्षेप करेगा, तो उसके हमले की संभावना घट जाएगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:43 AM
पाक को भड़काना नहीं चाहता भारत: अमेरिकी रिपोर्ट
वाशिंगटन। भारत अफगानिस्तान में पाकिस्तान को सामरिक गहराई से वंचित करना और यह सुनिश्चित करना चाहता है कि वहां उसके हितों पर हमले नहीं किए जाएं, लेकिन कोई बड़ी सुरक्षा भूमिका निभा कर पाकिस्तान की भावनाओं को भड़काने में उसकी ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। अमेरिका की एक संसदीय रिपोर्ट में यह टिप्पणी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो अहम पड़ोसियों के साथ अफगानिस्तान का रुख ‘नाजुक संतुलनकारी कृत्य’ है। अमेरिकी संसद की एक स्वतंत्र शोध शाखा ‘कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस’ की रिपोर्ट में इसके भी ब्योरे हैं कि अफगानिस्तान में भारत की गतिविधियां किस तरह पाकिस्तान के विपरीत हैं और कैसे भारत तालिबान के साथ सुलह-सफाई से चौकस और सतर्क है। सीआरएस की नवीनतम अफगान रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में भारत के हित और गतिविधियां पाकिस्तान के हित और गतिविधियों के विपरीत हैं। भारत का लक्ष्य अफगानिस्तान में पाकिस्तान को ‘सामरिक गहराई’ से वंचित करना है, व्यापार और मध्य एशिया के साथ अन्य रिश्तों में भारत को रोकने की क्षमता से पाकिस्तान को वंचित करना और अफगानिस्तान में भारतीय लक्ष्यों पर हमला करने से अफगानिस्तान में आतंकवादियों को रोकना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत तालिबान के साथ सुलह-सफाई के हाल के प्रयासों के प्रति चौकस है। यह अफगानिस्तान में पाकिस्तान का प्रभाव बढ़ाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत ने हाल ही में नॉर्दर्न अलायंस के साथ अपने संपर्क बढ़ा दिए हैं। भारत ने अतीत में नॉर्दर्न अलायंस का समर्थन किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 1996-2001 के दौरान अलकायदा की मेजबानी करने के अफगान तालिबान के कदम को एक बड़े खतरे के रूप में देखता है, क्योंकि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा जैसे चरमपंथी इस्लामी संगठनों के साथ अलकायदा के रिश्ते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अफगानिस्तान ने भारत के साथ निकट सम्बंध चाहा था, लेकिन पाकिस्तान को चिंतित किए बगैर। यह संतुलन बैठाने का एक नाजुक कृत्य है, जिसका अमेरिका समर्थन कर रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पूर्व अफगान राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या के तुरंत बाद अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई भारत के साथ ‘सामरिक साझेदारी’ समझौता करने दिल्ली गए।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:47 AM
अटल के जन्मदिन पर आज होगा भोज और भजन
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आज यहां 88 विकास योजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कल कई कार्यक्रमों की घोषणा की हैं। वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर के एक दिन पहले पार्टी उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने यहां 88 विकास योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण किया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद थे। कल उनके जन्मदिन पर ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा गोमती तट के कुडिया घाट पर भजन का कार्यक्रम है। इसके बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रप में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम में सांसद लालजी टंडन, योगी आदित्यनाथ और लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा के भी मौजूद रहने की संभावना है। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से अनाथ आश्रम में भोजन वितरण और कैन्ट क्षेत्र में भंडारे का आयोजन भी किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना भी की जायेगी। गौरतलब है कि लखनऊ अटल जी की कर्मभूमि रही है। वह 1991 से 2004 तक लोकसभा का चुनाव यहीं से जीते थे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:49 AM
महामना जयन्ती पर विमर्श, संगोष्ठी आज
लखनऊ। महामना मदन मोहन मालवीय की 152वीं जयन्ती पर आज यहां वर्तमान परिवेश और दायित्वबोध विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति अच्युतानन्द मिश्र और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सहारा, दिल्ली के पूर्व सम्पादक विभांशु दिव्याल होंगे जबकि अध्यक्षता हिन्दुस्तान के पूर्व सम्पादक सुनील दुबे करेंगे। यह जानकारी फोरम के महासचिव डा. मत्स्येन्द्र प्रभाकर ने देते हुये बताया कि कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार और धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव हैं। इस अवसर पर जर्नलिस्ट्स फोरम आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता पर शोध.ग्रंथ तथा दिवंगत कर्मठ पत्रकारों के सम्बन्ध में स्मृति अंक प्रकाशित करने के संकल्प की घोषणा करेगा। मत्स्येन्द्र ने बताया कि 15 फरवरी को यहां 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:51 AM
डेढ हजार इसाई और मुसलमान हिन्दू धर्म में वापस लौटे
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के तिलहर इलाके में डेढ हजार इसाई और मुसलमान कल हिन्दू धर्म में वापस लौट आये। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के घर वापसी कार्यक्रम के तहत तिलहर की एक धर्मशाला में कल शाहजहांपुर तथा बरेली के उन मुसलमानों की घर वापसी करायी जो पहले हिन्दू राजपूत थे। इनके अलावा उन ईसाईयों को भी वापस हिन्दू धर्म में लाया गया जो पहले बाल्मीकि और मौर्य जाति के थे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:52 AM
मणिपुर में हुई गोलीबारी के चलते पांच पुलिसकर्मी निलंबित
इंफाल। मणिपुर में हुयी गोलीबारी के कारण पांच पुलिसकर्मिंयों को निलंबित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस गोलीबारी में 29 वर्षीय एक पत्रकार की मौत हो गयी थी। सूत्रों ने बताया कि प्रधान सचिव (गृह) सुरेश बाबू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गयी है। यह समिति सरकार को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी। पुलिस ने कल नगा उग्रवादी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल के विरोध में गोलीबारी कर दी थी। नगा उग्रवादी ने 18 दिसंबर को एक फिल्म अभिनेत्री का कथित तौर पर उत्पीड़न किया था। ‘प्राइम टाइम’ न्यूज चैनल के थंगनाम नानाओ सिंह उर्फ द्विजामंती की पुलिस गोलीबारी में मौत हो गयी थी। वह दूरदर्शन के लिये भी काम किया करते थे। मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह ने अखिल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनीयन के प्रतिनिधियों से कल शाम मुलकात की। उन्होंने आश्वासन दिया था कि संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ संभव कार्रवाई की जायेगी। इस हड़ताल का आह्वान करने वाले संगठन मणिपुर फिल्म फोरम का कहना है कि क्रिसमस के त्योहार का देखते हुये हड़ताल को कल मध्यरात्रि से 26 दिसंबर की मध्यरात्रि तक निलंबित कर दिया गया है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:53 AM
आय से अधिक संपत्ति मामला : जगन की जमानत याचिका खारिज
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में आज वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी की जमानत याचिका खारिज कर दी। जगन ने इस दलील के साथ उच्च न्यायालय का रुख किया था कि वह जमानत के हकदार हैं क्योंकि सीबीआई ने तय समय सीमा के भीतर आरोपपत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि, जगन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने दलील दी कि वैधानिक जमानत पर उच्चतम न्यायालय में बहस हो चुकी है और आरोपी फिर से एक बार इस मामले को नहीं उठा सकता। केंद्रीय एजेंसी ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि कडप्पा सांसद को वीएएनपीआईसी करार के एक अलग मामले में गिरफ्तार किया गया। 28 नवंबर को सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि लंबित जांच के इस चरण में जमानत से जांच में बाधा पैदा होगी। उनकी दूसरी याचिका भी इसके बाद चार दिसंबर को खारिज कर दी गयी थी जिसके बाद जगन ने उच्च न्यायालय का रुख किया और दो याचिका दायर की।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:54 AM
सड़क हादसे में दो मराठी कलाकारों की मौत
पुणे। मराठी फिल्म और टेलीविजन जगत से जुड़े दो प्रमुख कलाकारों की मुंबई पुणे एक्सपे्रस वे पर हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। ये लोग एक कार में सवार थे । पुलिस ने आज बताया कि अभिनेता आनंद अभंयकर और अक्षय पेन्डसे बीती रात कार से मुंबई लौट रहे थे कि उसी समय उनकी कार पुणे जा रहे एक टेंपो से टकरा गयी। घटना के बाद दोनों अभिनेताओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ये दोनों कई लोकप्रिय मराठी धारावाहिकों में काम कर चुके थे । अभंयकर ने ‘स्पंदन’, ‘वास्तव’, ‘पप्पा सांगा कुनाचे’, ‘माटिच्या चुली’, ‘बालगंधर्व’ जैसी फिल्मों में काम किया था । पेन्डसे ने ‘काई दायायचे बोला’ समेत कुछ फिल्मों में काम किया था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:55 AM
प्रधानमंत्री का बयान विश्वास पैदा नहीं कर पाया : भाजपा
नई दिल्ली। भाजपा ने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध जघन्य अपराधों को रोकने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का देश के नाम दिया गया संदेश जनता में विश्वास उत्पन्न नहीं कर पाया और सरकार को चाहिए कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाए। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘जनता कड़े कानून और समयबद्ध कार्रवार्ई चाहती है। सरकार जनता के मन का वेग समझने में असफल रही है। प्रधानमंत्री का बयान जनता में किसी तरह का विश्वास पैदा नहीं कर पाया है। यह बहुत देर से आया, बहुत कम भरोसा दिलाने वाला बयान है।’ महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने के वास्ते संसद का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाने की विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की मांग को उन्होंने दोहराया। उन्होंने सवाल किया कि विपक्ष की ओर से रखे गए ‘सकारात्मक और रचनात्मक’ सुझावों पर प्रधानमंत्री ने ध्यान क्यों नहीं दिया। इससे पहले सुषमा ने इंडिया गेट और विजय चौक पर आंदोलनकारी छात्रों के साथ हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से फोन पर बात भी की। भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी शिंदे से बात करके सुझाव दिया था कि छात्रों पर लाठी चार्ज करने की बजाय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रदर्शकारियों से बात करनी चाहिए थी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:56 AM
मेट्रो का तोहफा येलो लाइन पर दौडी 8 कोच की पहली ट्रेन
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने राजधानी में अपने सफर के दस साल पूरे होने के मौके पर दिल्लीवासियों को क्रिसमस और नये साल का तोहफा देते हुए आठ कोच की पहली मेट्रो को आज पटरी पर उतार दिया। आठ कोच की पहली मेट्रो ने सुबह साढे ग्यारह बजे येलो लाइन जहांगीरपुरी से हुड्डा सिटी सेन्टर के दिल्ली विश्विविद्यालय से कुतुब मीनार का रुख किया। आठ कोच की ट्रेनों को सबसे पहले भीड.भाड वाली येलो लाइन और ब्लू लाइन द्वारका से नोएडा सिटी सेंटर के बीच ही चलाया जायेगा। दिल्ली मेट्रो के दस साल पूरे होने और इस मौके पर आठ कोच की ट्रेन को लांच करने के लिए कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था लेकिन पिछले सप्ताह राजधानी में एक छात्रा के साथ बलात्कार के विरोध में इंडिया गेट और विजय चौक पर हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर इसे टाल दिया गया और किसी विशिष्ट व्यक्ति को 8 कोच की ट्रेन को झंडी दिखाने के लिए नहीं बुलाया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहरी विकास मंत्री कमलनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। इसी कार्यक्रम में मेट्रो कार्ड का सबसे अधिक उपयोग करने वाले 200 यात्रियों को भी सम्मानित किया जाना था। विरोध प्रदर्शनों के कारण दिल्ली मेट्रो के नयी दिल्ली क्षेत्र के नौ स्टेशनों को भी बंद रखा गया है। आने वाले महीनों में आठ कोच की 68 ट्रेनों को पटरी पर उतारा जायेगा। पहले चरण में आठ कोच की छह ट्रेनों को येलो और ब्लू लाइन पर उतारा जा रहा है। इन ट्रेनों का पिछले कुछ समय से परीक्षण किया जा रहा था। दिल्ली मेट्रो में हर रोज लगभग 2। लाख लोग यात्रा करते हैं जिसमें से करीब दस लाख अकेले येलो और ब्लू लाइनों पर सफर करते हैं। आठ कोच की ट्रेन से यात्रियों को भीड की समस्या से निजात मिलेगी और वे आराम से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने भीड से निपटने के लिए छह कोच की मेट्रो चलाई थी। आठ कोच की मेट्रो में लगभग 3 हजार तक यात्री सफर कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से अपने कोचों में वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रुप से अक्षम लोगों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या भी बढा दी है। पहले से आरक्षित सीटों के अलावा ट्रेन आपरेटर के केबिन से लगे कोचों में चार चार और बीच के कोचों में आठ सीटों को इन यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है। दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 24 से 31 दिसम्बर तक दिल्ली मेट्रो विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दौरान क्विज कार्यक्रमों का आयोजन कर पुरस्कार दिये जायेंगे। दस साल के सफर को बताती एक फिल्म विभिन्न स्टेशनों पर दिखाई जायेगी और मेट्रो गीत सुनाया जायेगा। इस गीत का प्रसारण एक रेडियो चैनलों पर भी किया जायेगा।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:56 AM
फेसबुक मामले में शिकायतकर्ता को नोटिस जारी
मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के बाद फेसबुक टिप्पणी मामले में ठाणे जिले के पालघर की एक अदालत ने पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किये जाने के बाद इस मामले के शिकायतकर्ता भूषण सांखे को कानूनी नोटिस जारी किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वी एस यादव ने फेसबुक मामले में दो लडकियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले शिवसेना नेता सांखे को हाल ही में नोटिस जारी किया।नोटिस का जवाब देने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है।दोनों लडकियों के वकील सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह तय है कि इस मामले की कार्यवाही अब शीतकालीन अवकाश के बाद ही शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि श्री सांखे के पास अब दो विकल्प हैं या तो वह पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार करें या अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 156.3. के तहत मामले की जांच के लिए याचिका दायर करें।श्री सांखे के करीबी सूत्र ने बताया कि वह पुलिस की रिपोर्ट को चुनौती देगे और पीछे नहीं हटेंगे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:57 AM
भट्ठा मजदूर महिला से बलात्कार, लूट
महाराजगंज। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में कल शाम तीन लोगों ने एक 35 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने यहां बताया है कि निचलौल थाना क्षेत्र के रेंघइया गांव में कल अपने पति के साथ भट्ठे पर मजदूरी करके लौट रही एक महिला को रास्ते में तीन लोगों ने पकड़ लिया और अपनी हवश का शिकार बनाकर उसके जेवर और पैसे लेकर भाग गये। उन्होंने बताया कि इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कैलाश चौहान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:58 AM
पूर्व मंत्री के बेटे ने कहा - राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया गया
पणजी। गोवा के पूर्व गृहमंत्री रवि नायक के बेटे रॉय ने दावा किया कि स्वीडन की मॉडल लकी फार्महाउस जिसने मादक पदार्थां की तस्करी के मामले में उनका नाम लिया, वह काल्पनिक चीजों को बयां कर रही हैं। रॉय ने संवाददाताओं को बताया, ‘वह कल्पना कर रही हैं। मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। क्या आपने उन्हें देखा है?’ रॉय का नाम लकी के बयान में सामने आया है। लकी ने आरोप लगाया है कि उनके मित्र यानिव बेनाइम उर्फ अटाला रॉय से मादक पदार्थ खरीदते थे और उन्हें पैसे देते थे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:59 AM
चीन से भारत को एक बार फिर खतरा: सरसंघचालक
मेरठ। सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि चीन से भारत को खतरा है। भारत के चारों ओर जिस तरह चीन अपना प्रभाव बढा रहा है उससे एक बार फिर खतरा बढ रहा है। यहां तीन दिवसीय प्रांत शिविर के समापन पर भागवत ने चीन के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश से खतरा बताते हुए कहा कि डा. हेगडेवार ने शुरु से चीन से खतरा बताया था। लेकिन तब उन्हें ‘युद्धखोर’ बताया गया और चीन के हमले के बाद ही सरकार नींद से जागी। सर संघचालक ने कहा कि सरकार जिस तरह बिना किसी चर्चा के देश में अमेरिकी कंपनियों के लिए दरवाजे खोल रही है, जो संघ को पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि वालमार्ट को अमेरिका के लोगों ने खारिज कर दिया है और हमारी सरकार एफडीआई के बहाने उसे बुला रही है, जबकि स्वदेशी कंपनियों के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि हिन्दू संप्रदाय नहीं है और आरोप लगाया कि केवल स्वार्थ के लिए हिन्दुओं को सांप्रदायिक कहा जाता है। स्वार्थ के लिए हिन्दू को सांप्रदायिक कहना बंद किया जाए। यह अंग्रेजों की साजिश थी, जिसे अब दूसरे लोगों ने अंगीकार कर लिया है। दिल्ली में हुई बलात्कार की घटना पर उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में बेटियों का सुरक्षित ना होना गहरी चिंता का विषय है, लेकिन निराश होने की बजाय सोचना होगा कि उपाय कैसे किया जाए।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:59 AM
क्रिसमस के रंग में रंगा नगालैंड
कोहिमा। पूरा नगालैंड राज्य क्रिसमस के रंग में रह गया है। कोहिमा, दिमापुर और मोकोकचुंग जैसे शहरों में गरिजाघर, निजी एवं सरकारी इमारतें, बाजार एवं घरों आदि को सजाया गया है और शहर रोशनी में रंग गए हैं। पिछले दो दिनों से बाजार में लोगों की भीड़ दिख रही है। पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर रह रहे छात्र वापस अपने घर लौट चुके हैं। सरकार ने शनिवार से अवकाश की घोषणा कर दी है और कार्यालय अब दो जनवरी को खुलेंगे। नागालैंड के राज्यपाल निखिल कुमार और मुख्यमंत्री निफू रियो ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने एक संदेश में कहा कि क्रिसमस हमारे मतभेदों को दूर करने, हिंसा के सभी रूपों को छोड़ने और राज्य में शांति एवं सद्भाव के लिए एक साथ आने का समय है। वहीं मुख्यमंत्री ने लोगा को प्रेम, क्षमा, भाईचारे, बलिदान और शांति की भावना के असली रूप को याद करने का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी मिलकर आशा और प्रार्थना करें कि सही रूप में शांति आए और एक स्थाई शांति हमारे देश में आगे व्याप्त हो।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:00 PM
मणिपुरी अभिनेत्री चाहती है कि लोग उग्रवादी की गिरफ्तारी में मदद करें
इंफाल। मणिपुरी फिल्म अभिनेत्री मोमोको ने घाटी और पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों से नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आॅफ नगालैंड इसाक मुइसा गुट (एनएससीएन-आईएम) के उस उग्रवादी को गिरफ्तार करवाने में प्रशासन की मदद करने की आज अपील की जिसने 18 दिसंबर को चंदेल जिले में कथित रूप से उन्हें छेड़ा था। मोमोको ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस आम हड़ताल के समर्थक पर्वतीय लोगों या क्रिसमस मनाये जाने के विरूद्ध नहीं हैं ‘लेकिन हम लिविंगस्टोन अनल के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।’ अठारह दिसंबर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी पार्टी को एक स्थानीय महिला सोसायटी ने धन जुटाने के अपने अभियान में मदद के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान अनल ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया और उनके साथ छेड़छाड़ की जिसका उन्होंने विरोध किया। उन्होंने कहा, ‘उसका आचरण पाशविक और असहनीय था।’
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:00 PM
पर्यावरण के प्रति जागरुक हो रहा है ‘सनबर्न’ उत्सव
नई दिल्ली। एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक संगीत महोत्सव ‘सनबर्न’ इस साल पर्यावरण के प्रति काफी जागरुक हो गया है और पार्टियों में जाने वाले लोगों को आयोजनस्थल पर कचरा नहीं छोड़ने को प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान शुरू करने वाला है। सनबर्न इस साल 27, 28 और 29 दिसंबर को गोवा के कैंडोलिम तट पर होगा। इसके आयोजक वुडलैंड के ‘लीव नो ट्रेस’ अभियान की मदद ले रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आयोजन के बाद यहां कचरा साफ करने की जरूरत न हो। वुडलैंड के प्रबंध निदेशक हरकिरत सिंह ने बताया कि नयी पीढी को उत्साहित करने के लिए ‘लीव नो ट्रेस’ अभियान को युवाओं से जोड़ा जा रहा है ताकि सनबर्न को एशिया का सबसे चर्चित पर्यावरण अनुकूल उत्सव बनाया जा सके।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:00 PM
धूमल हिमाचल प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता निर्वाचित
शिमला। हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सर्वसम्मति से 26 सदस्यीय भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने और अन्य सदस्यों ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और फिर उसका अनुमोदन किया गया। धूमल ने कहा, ‘हम जनादेश का सम्मान करते हैं और हम प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।’ भाजपा नेता ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करना होगा और इस चुनौती से जूझने के लिए संगठन को मजबूत बनाने की हरसंभव प्रयास होगा। इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक हिस्सा ले रहे भाजपा महासचिव थावर चंद गहलोत ने धूमल के विधायक दल के नेता चुने जाने की घोषणा की। विधायक दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि पार्टी को सत्ता में वापसी का विश्वास था लेकिन वह थोड़े से के लिए चूक गयी और अब वह सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाएगी एवं जनता के मुद्दे उठाएगी। प्रदेश के सांगठनिक चुनाव के प्रभारी गहलोत ने बतौर चुनाव अधिकारी प्रदेश महासचिव चंदर मोहन के नाम की घोषणा की और कहा कि सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया तेज की जाएगी और चुनाव के पूर्वार्ध में पूरी कर ली जाएगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:01 PM
अमेरिका में शस्त्र लॉबी ने बंदूकों पर नियंत्रण को नकारा
वाशिंगटन। अमेरिका के सैंडी स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद छिड़ी बहस के बीच यहां की सबसे शक्तिशाली शस्त्र लॉबी ने हथियारों पर प्रस्तावित नियंत्रण का समर्थन करने सें इंकार किया है। राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरए) के कार्यकारी उपाध्यक्ष वेने लापीरे ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और कांग्रेस के कुछ धड़ों के शस्त्र संबंधी कानूनों को सख्त बनाने के कदमों को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि सैन्य शैली के शस्त्रों को नियंत्रित करने संबंधी प्रस्तावित कानून नहीं चल पाएगा। बीते 14 दिसंबर को 20 वर्षीय युवक एडम लांजा ने सैंडी हूक प्राथमिक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी करके 20 बच्चों और छह वयस्कों की हत्या कर दी थी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:01 PM
नेपाल का पहला हिंदी एलबम ‘दिलनशी’ रिलीज
काठमांडो। नेपाल का पहला हिंदी अलबम ‘दिलनशी’ रिलीज हो गया है। इसके निर्माता रंजीत आचार्य ने इसे भारतीय बाजार में भी बेचने का लक्ष्य बनाया है। इस एलबम में नौ हिंदी गाने हैं और इन्हें खुद आचार्य ने लिखा है। इनमें दिलनशी, मान मेरा, और क्या दुनिया भर की, फुरसत मिले तो शामिल हैं। इन गानों को सत्य राज आचार्य, सुगम पोखरियाल, राहुल मुखर्जी और धर्मेंद्र सीवान ने गाया है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:02 PM
वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी की पत्नी गहने के साथ गायब
मुम्बई। यहां नवी मुम्बई के नेरूल इलाके में एक बैंक के बाहर से एक वरिष्ठ सीमाशुल्क अधिकारी की पत्नी गायब हो गयीं और उनके पास 20 लाख रूपए के गहने थे। पुलिस ने बताया कि सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त जयप्रकाश की बीवी संध्या सिंह गायब हो गयीं । वह गुजरे जमाने की अभिनेत्रियां- सुलक्षण पंडित एवं विजेता पंडित की बहन हैं। संध्या के भाई जतिन एवं ललित बॉलीवुड में जाने माने संगीतकार हैं। नेरूल थाने के वरिष्ठ इंसपेक्टर राजकुमार चापेकर ने कहा, ‘अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों के यहां उन्हें :संध्या को: ढूढने का प्रयास विफल हो जाने के बाद जयप्रकाश ने 15 दिसंबर को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।’ जयप्रकाश के अनुसार संध्या 13 दिसंबर को 20 लाख के गहने अभ्युदय बैंक के लॉकर में जमा कराने के लिए सीवुड्स दरावे की एनआरआई कॉलोनी में अपने घर से चली थीं। चापेकर ने कहा, ‘संध्या जब जा रही थीं, तब उनकी दोस्त उमा गौड़ ने उन्हें कार में लिफ्ट की पेशकश की। संध्या को गौर ने बैंक के समीप उतार दिया। उसके बाद से वह लापता हैं।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैंक में कोई लेन-देन भी नहीं हुआ और उनके फोन पर अंतिम बार तब बात हुई थी जब वह बैंक के समीप थी। बाद में मोबाइल बंद हो गया। जयप्रकाश के अनुसार 14 दिसंबर को वह ग्वालियर में थे और उनके बेटे ने उन्हें बताया कि संध्या 13 दिसंबर से ही नहीं लौटी हैं। उन्होंने कहा, ‘शुरू में हमें लगा कि वह जरूर ही किसी रिश्तेदार के यहां गयी होंगी लेकिन वह वहां नहीं मिलीं।’ वरिष्ठ सीमाशुल्क अधिकारी को शक है कि उनकी पत्नी किसी के द्वारा बिछायी गयी जाल में फंस गयी हो। उन्होंने संध्या के ठिकाने के बारे में सुराग देने वाले के लिए 50 हजार रूपए इनाम भी घोषित किया है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:02 PM
यूनिवर्सल म्यूजिक ने विनीत ठक्कर को बनाया भारत में डिजिटल विभाग का प्रमुख
मुंबई। संगीत से जुड़ी जानी-मानी कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ने कहा कि उसने भारत में विनीत ठक्कर को नया डिजिटल प्रमुख बनाया है। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यूनिवर्सल म्यूजिक में ठक्कर की डिजिटल प्रमुख की भूमिका में भारत और दक्षेस में यूनिवर्सल के डिजिटल कारोबार बढाना शामिल होगा। यूनिवर्सल म्यूजिक के भारत और दक्षेस देशों के प्रबंध निदेशक देवराज सान्याल ने कहा, ‘डिजिटल कारोबार यूनिवर्सल म्यूजिक के संगीत कारोबार का महत्वपूर्ण अंग है और मुझे इस टीम विनीत के शामिल होने की खुशी है।’ ठक्कर के पास इससे पहले सोनी, सिटी और टाइटन में कारोबार करने का अनुभव है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:02 PM
अपहृत लड़की रिहा, दो पकडे गए
मोगा (पंजाब)। जिले से कथित तौर पर अपहृत की गई 14 साल की एक दलित लड़की को आज छुड़ा लिया गया और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि दत्ता गांव की इस लड़की का 22 दिसंबर को अमन कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था और उसे अपनी रिश्तेदात परवीन देवी के आवास पर रखा था। उन्होंने कहा कि रेलवे कालोनी निवासी कुमार ने फिरौती मांगने के लिए लड़की के पिता को फोन किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर जांच की गयी। उन्होंने बताया कि फिरौती के काल का ब्यौरा जुटाने के बाद पुलिस दल ने कुमार और परवीन को गिरफ्तार किया और अल्पसंख्यक को बचाया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:03 PM
मिनी बस में महिला से बलात्कार, दो गिरफ्तार
जम्मू। दिल्ली में चलती बस में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की तरह यहां 38 साल की एक महिला के साथ दो युवकों ने मिनी बस में कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत के अनुसार, मिनी बस के चालक ज्ञान सिंह और उसके मित्र शम्मी ने कल रात पीड़िता का अपहरण कर लिया। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों ने 22 और 23 दिसंबर की दरमियानी रात को घरोता क्षेत्र के पास अधेड़ उम्र की महिला से बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि पीड़िता और उनके परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में जांच शुरू की गई है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:03 PM
नाबालिग बेटी का बलात्कार करने पर पिता को आठ साल की कैद
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पत्नी की कथित मदद से नाबालिग बेटी का बार बार बलात्कार करने के जुर्म में पिता को आठ साल की कैद की सजा सुनायी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश यशवंत कुमार ने दिल्ली के निवासी नरेश शर्मा को 13 साल की बेटी (घटना के समय उसकी उम्र) का बलात्कार करने का दोषी पाया। अदालत ने यह कहते हुए कोई भी नरमी दिखाने से इनकार किया कि यह सामाजिक हित के विरूद्ध होगा। अदालत ने शर्मा पर 5000 रूपए जुर्माना भी लगाया। अदालत ने पीड़िता की मां को सबूत के अभाव में बरी कर दिया। उसकी मां पर आरोप है कि वह अपनी बेटी को कोई नशीला पदार्थ पिला देती थी और उसके बेसुध हो जाने पर 50 वर्षीय पिता उसका बलात्कार करता था। उसकी बेटी अब 22 साल की हो गयी है। लड़की ने अदालत को बताया कि उसके माता-पिता दोनों ही इस अपराध में शामिल थे, क्योंकि उसकी मां उसे बेहोश करने के लिए जबर्दस्ती कुछ नशीला पदार्थ पिला देती थी, जिसके बाद उसका पिता उसका बलात्कार करता था। लड़की ने वर्ष 2008 में अपनी दादी के साथ मिलकर पुलिस से शिकायत करके अपने मां-बाप के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। सुनवाई के दौरान डाक्टरों ने बताया कि लड़की के साथ अतिवादी यौन क्रिया की जाती थी। शर्मा ने यह कहते हुए अदालत से नरमी की दरख्वास्त की कि उसे अपने तीन बच्चों की देखभाल करनी है और वह एक प्राइवेट नौकरी करता है। अदालत ने यह कहते हुए नरमी से इनकार किया कि ऐसे अपराधों से कड़ाई से पेश आना चाहिए और ऐसे मामलों में नरमी दिखाने से गलत स्थान पर सहानुभूति दिखाना होगा। न्यायाधीश ने कहा, ‘यौन हिंसा मानवीय मर्यादा को नीचा दिखाने के अलावा निजता के अधिकार एवं महिला की गरिमा का अतिक्रमण है। यह उसके सर्वोच्च सम्मान पर गंभीर प्रहार है और उसके आत्म सम्मान एवं गरिमा पर हमला है। यह पीड़िता को अपमानित करता है।’ अदालत ने यह भी कहा कि यौन अपराधों से जुड़े मामलों में नरमी न केवल अवांछनीय है बल्कि सामाजिक हित के विरूद्ध भी है खासकर जब आरोपी पीड़िता का पिता हो।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:04 PM
सागर के जिला अस्पताल में सामूहिक दुष्कर्म
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में सामूहिक बलात्कार की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल में अपनी पांच साल की आग से जली बेटी का इलाज कराने आई महिला से शनिवार रात तीन सफाई कर्मचारियों ने बलात्कार किया और धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट नहीं करें। इसके बावजूद पीडित महिला ने आज पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि गोपाल गंज थाना में आज पीडिता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया गया कि सागर जिले के बंडा के विनायका थाना क्षेत्र के डिलौना गांव निवासी एक महिला की पांच साल की बेटी आग से जल गई थी जिसे ।3 दिसंबर को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात बर्न वार्ड में तीन सफाई कर्मचारीयों ने उसके साथ बलात्कार किया तथा धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट नहीं करायें। धमकी के बावजूद महिला ने अपने पति से बात करने के बाद आज गोपालगंज थाना में उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके तत्काल बाद पुलिस ने तीनों सफाईकर्मी आरोपियों राहुल बाल्मिकी, शनि बाल्मिकी और सचिन बाल्मिकी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी सागर शहर के निवासी हैं। पुलिस इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:04 PM
शतरंज को अलविदा कहने की अभी कोई योजना नहीं : आनंद
इंदौर। पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अपने संन्यास लेने की योजना की अटकलों को फिर खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनका खेल को अलविदा कहने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। एनआईआईटी की एक राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के सिलसिले में यहां पहुंचे आनंद से जब संवाददाताओं ने उनकी संन्यास योजना की अटकलों को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने छूटते ही कहा, ‘मैंने ऐसी अफवाहें शुरू नहीं की हैं। ऐसा कुछ नहीं है।’ शतरंज के 43 वर्षीय ‘ग्रैंडमास्टर’ ने कहा, ‘पिछली कुछ प्रतियोगिताओं के नतीजे हालांकि मेरे पक्ष में नहीं रहे हैं। लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं समस्या का पता लगाकर इसे सुलझा लूंगा और वर्ष 2013 में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’ बहरहाल, आनंद ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर कहा, ‘यह तेंदुलकर के लिये एक भावुक पल रहा होगा। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने भारत के वर्ष 2011 का आईसीसी विश्व कप जीतने के बाद अपने संन्यास का निर्णय लिया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं तेंदुलकर को क्रिकेट के दूसरे प्रारूपों के लिये आॅल द बेस्ट कहना चाहूूंगा।’ आनंद ने एक सवाल पर कहा कि अगर सरकार की ओर से शतरंज को देश भर के स्कूलों में अनिवार्य किया जाता है, तो वह निश्चित तौर पर इस फैसले का समर्थन करेंगे। उन्होेंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों ने इस दिशा में कदम उठाये हैं।’ भारतीय शतरंज के भविष्य को ‘सकारात्मक’ बताते हुए आनंद ने कहा, ‘भारत के शतरंज खिलाड़ियों के खेल में गहराई है। देश में बड़ी संख्या में बच्चे शतरंज खेल रहे हैं। इससे खेल की नयी प्रतिभाएं उभरेंगी।’ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा भारतीय ओलंपिक संघ के निलंबन पर ‘गैं्रडमास्टर’ ने कहा, ‘इस समस्या के समाधान के लिये अभी पर्याप्त समय है और यह किसी तरह सुलझ जायेगी। लेकिन अगर खिलाड़ी इसे लेकर चिंतित बने रहेंगे, तो वे वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक के लिये तैयार नहीं हो सकेंगे। लिहाजा खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये और बराबर प्रशिक्षण लेना चाहिये।’ इससे पहले, आनंद ने एक समारोह में ‘एनआईआईटी माइंड चैम्पियन्स अकादमी - चेस मास्टर 2012’ के राष्ट्रीय खिताब से श्रीगोविंद गणेश को नवाजा जो कोच्चि के एक स्कूल में कक्षा पांच का विद्यार्थी है। इस खिताब के लिये आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के दो लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:05 PM
भाजपा ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढाये जाने के दावों को नकारा
गुवाहाटी। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढाये जाने के केन्द्र एवं असम सरकार के दावों को नकारते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को स्वयं आकर स्थिति का जायजा लेना चाहिए। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई पर वोट बैंक राजनीति के चलते इस मामले को हल्के ढंग से लेने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि सैकड़ों भारतीय परिवारों को कछार, करीमगंज एवं धुबरी जिलों में सीमा की बाड़ के परे रहने को मजबूर किया जा रहा है। सोनोवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सीमा पर बाड़ को लगाने का काम टेढे मेढे ढंग से किया जा रहा है जिससे सैकड़ों लोग और उनकी जमीन बाड़ और जीरो लाइन के बीच में आ गयी है।’ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ इस माह के शुरू में बराक घाटी और धुबरी जिलों में सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:06 PM
उस्ताद अमजद अली खान को मानद् डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय ने जानेमाने सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए मानद् डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा है। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एम के नारायणन ने संस्थान के 57वें दीक्षांत समारोह में उन्हें यह उपाधि दी। गौरतलब है कि उस्ताद अमजद अपने परिवार की छठी पीढी के सरोद वादक हैं और उन्होंने अपने पिता एवं गुरू हाफिज अली खान से संगीत सीखा। उन्हें वर्ष 2001 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:06 PM
इस्राइल पहुंचे 53 भारतीय यहूदी
यरूशलम। भारत के मणिपुर और मिजोरम से 53 यहूदी आज इस्राइल पहुंच गए। भारतीय यहूदियों को इस्राइल 2005 में मान्यता दी थी। इस्राइल का कहना है कि 800 ईशापूर्व ‘बनेई मेनांशे’ समुदाय के लोग इस्राइल से भारत चले गए थे। ऐसे करीब 1,700 यहूदी पहले ही भारत से इस्राइल में बस चुके हैं, लेकिन कई सवाल खड़े होने पर 2007 में भारतीय यहूदियों को यहां वापस बुलाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब फिर ये यह प्रक्रिया शुरू हुई है। यह समुदाय अपने पूर्वजों की तरह ही यहूदी धर्म का पालन करता है। ये लोग यहूदी त्यौहारों को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:06 PM
मेरे बाद अस्थाई तौर पर चल रहा है रेलवे : लालू
अरवल (बिहार)। बतौर रेल मंत्री संप्रग सरकार में अपने काम की तारीफ करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि उनके मंत्रीपद से हटने के बाद मंत्रालय अस्थाई तौर पर चल रहा है। नीतीश सरकार के कथित कुशासन के खिलाफ परिवर्तन यात्रा के तहत यहां एक रैली में लालू ने कहा, ‘रेल मंत्रालय से मेरे हटने के बाद यह विभाग अस्थाई तौर पर चल रहा है। दोबारा यदि मैं रेल मंत्री बनता हूं तो अधूरे कार्य को पूरा करुंगा।’ संप्रग-1 की सरकार में स्वयं को ‘रेलवे का प्रधानमंत्री’ होने का दावा करने के लिए लालू ने कहा, ‘अपने कार्यकाल में मैंने कई सारी परियोजनाएं शुरू की थी। यात्री किराये पर लगातार नियंत्रण बनाये रखा।’ लालू प्रसाद जहां अपनी बड़ाई कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वर्तमान रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का दौरा रद्द हो गया। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खेद जताते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों, हाल्ट और अन्य परियोजनाओं की स्थिति बुरी है। इसके लिए जनता ही दोषी है। उन्होंने कहा, ‘जनता ने राजद को सत्ता से बाहर कर दिया। लोकसभा चुनाव में केवल चार सांसद जीतकर आये। जनता के फैसले के कारण रेलवे के विकास का पहिया रुक गया।’ लालू ने कहा, ‘रेल मंत्री के रूप में मेरे काम की सराहना पाकिस्तान में भी हुई है। पाकिस्तान में एमक्यूएम के एक सीनेटर ने कहा कि देश में रेलवे की खराब हालत को ठीक करना है तो लालू को मंत्री बना दो।’ राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लोग बहुत परेशान हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:07 PM
अकरम, वकार ने तेंदुलकर की सराहना की
कराची। पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनिस ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर सचिन तेंदुलकर की सराहना करते हुए इस भारतीय बल्लेबाज को ‘आधुनिक युग का महानतम बल्लेबाज’ करार दिया। तेंदुलकर ने कल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने पाकिस्तान और भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैचों की शुरूआत से कुछ दिन पहले यह घोषणा की। दोनों टीमें 2007 के बाद पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रही हैं। अपने कैरियर के दौरान कई बार तेंदुलकर के खिलाफ खेलने वाले अकरम ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उस युग में खेले जिसमें यह महान भारतीय बल्लेबाज खेला। अकरम ने कहा, ‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह आधुनिक युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और मुझे जल्द ही कोई उसके जैसा बल्लेबाज आता हुआ नहीं दिखाई देता।’ उन्होंने कहा, ‘उसके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात रही।’ तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 49 शतकों की मदद से 18426 रन बनाए। सर्वाधिक मैच, रन और शतक का विश्व रिकार्ड उनके नाम है। वर्ष 1989 में कराची टेस्ट में तेंदुलकर के साथ पदार्पण करने वाले अकरम के साथी तेज गेंदबाज वकार ने कहा कि उन्हें हमेशा से लगता था कि यह बल्लेबाज ‘विशेष’ है। वकार ने कहा, ‘उसने हमारे खिलाफ जब पहला मैच खेला तब से ही मुझे पता था कि वह विशेष है। वह काफी हौसले वाला खिलाड़ी था क्योंकि उसने अपनी पहली ही श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमकण में से एक का सामना किया।’ उन्होंने कहा, ‘इस श्रृंखला में हमें धीरे धीरे अहसास हो गया कि उसमें विशेष प्रतिभा है और उसने आगामी वर्षों में इसे साबित किया। उसे गेंदबाजी करना हमेशा चुनौती होता था।’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि वह जब भी भारत के खिलाफ खेले तो उन्हें पता था कि तेंदुलकर का विकेट हमेशा अहम होगा। उन्होंने कहा, ‘भारत उस पर इतना अधिक निर्भर था और मैं इससे हैरान हूं कि इतने दबाव का तेंदुलकर ने बखूबी सामना किया और इतने रिकार्ड बनाए जिन्हें तोड़ना आसान नहीं होगा।’
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 12:08 PM
सीमित ओवरों में धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं : कपिल
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद भले ही आलोचकों के निशाने पर हों लेकिन पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज कहा कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के पास उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है। कपिल ने कहा, ‘टेस्ट मैचों में धोनी की कप्तानी पर आपको जो कहना है कहिये लेकिन टी20 और वनडे में उससे बेहतर कोई कप्तान नहीं है। उसकी अगुवाई में हमने पिछले साल विश्व कप जीता था और आप केवल इसलिए उसे नहीं बदल सकते क्योंकि इसके बाद उसका खराब समय चल रहा है। मेरे लिहाज से वह अब भी सर्वश्रेष्ठ कप्तान और खिलाड़ी है।’ एक अन्य पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने हालांकि कहा कि धोनी को सभी प्रारूपों में कप्तानी नहीं करनी चाहिए। अजहरूद्दीन ने भारत . पाकिस्तान श्रृंखला से पहले ‘आज तक’ पर पैनल चर्चा के दौरान कहा, ‘जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह : धोनी : अच्छा कप्तान लगता है लेकिन जब टीम हारती है तो वह भ्रम की स्थिति में लगता है और उसके पास कोई रणनीति नहीं होती है। चयनकर्ताओं और बोर्ड को जल्द ही फैसला करने की जरूरत है। मेरा मानना है कि अलग प्रारूप के लिये अलग कप्तान होना चाहिए।’ पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने कहा कि भारत दावेदार के रूप में स्वीकार है लेकिन पाकिस्तान को हल्का नहीं आंकना चाहिए। इमरान ने कहा, ‘अभी श्रृंखला शुरू होनी है और भारत बेहतर टीम लगती है लेकिन जब खेल शुरू होगा तो फिर इसमें शामिल दबाव के कारण सब कुछ तटस्थ हो जाएगा।’ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दो टी20 और तीन वनडे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘पिछले दस वर्षों में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है और मानसिक तौर पर उन्होंने उस पर दबदबा बना रखा है। भारत की युवा टीम ने पाकिस्तान की तुलना में दबाव अच्छी तरह से झेला है चाहे वह पिछले साल का विश्व कप हो या कोई अन्य टूर्नामेंट।’
bindujain
25-12-2012, 12:18 PM
अटलबिहारी वाजपेयी का आज ८८ वा जन्मदिन है
http://static.ibnlive.in.com/pix/labs/sitepix/07_2011/atal-bihari-vajpayee_260711.jpg
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है।
चौहान ने वाजपेयी के व्यक्तित्व पर आधारित जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का उदघाटन करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वाजपेयी ऐसे नेता हैं जिनसे सभी प्यार और आदर करते हैं।
उन्होंने वाजपेयी को जनता के हृदय का हार बताते हुए कहा कि वे आज भी जनता के दिलों पर राज करते हैं। उन्होने कहा कि वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रुप में देश की अद्भुत सेवा की है और न केवल देश को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाकर उसका मान सम्मान बढ़ाया बल्कि पूरे देश को जोडने के लिए राष्ट्रीय राजमागो' का जाल, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और गांव की तस्वीर बदलने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना बनायी।
bindujain
25-12-2012, 12:24 PM
दुनिया के बेस्ट सीईओ की लिस्ट में आठ भारतीय भी
वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 100 चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) की सूची में 8 भारतीयों ने जगह बनाई है। यह सूची हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) द्वारा तैयार की गई है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय सीईओ में आईटीसी के वाईसी देवेश्वर और ओएनजीसी के स्वर्गीय सुबीर राहा ने शीर्ष 20 में अपने लिए जगह बनाई है।
दरअसल इस सूची में सातवां स्थान प्राप्त करके देवेश्वर भारतीय सीईओ में पहले नंबर पर हैं। इसमें सुबीर राहा को 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके बाद बारी आती है रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी जिन्हें इस सूची में 28वें स्थान दिया गया है। सूची में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने में लार्सन एंड टुब्रो के एएम नाइक भी पीछे नहीं हैं। उनका नंबर इस सूची में 32वां है। इसमें बीएचईएल के एके पुरी को 38वां और भारती एयरटेल के सीईओ सुनील भारतीय मित्तल का नंबर 65 है। इसके अलावा, एचबीआर की इस सूची में जिंदल स्टील के नवीन जिंदल का स्थान 87वां और सेल के वीएस जैन का 89वां स्थान है।
bindujain
25-12-2012, 01:30 PM
गुलाब कोठारी को मूर्तिदेवी पुरस्कार
http://www.patrika.com/gulab-ji.jpg
नई दिल्ली। लेखक,चिंतक एवं पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को सोमवार को उनकी कृति "मैं ही राधा मैं ही कृष्ण" के लिए भारतीय ज्ञानपीठ की ओर से वर्ष 2011 का 25वां मूर्तिदेवी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने दिया। गुलाब कोठारी को पुरस्कार स्वरूप चार लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। उन्हें श्रीफल देकर और शॉल ओढ़ाकर राजस्थान निर्मित मूर्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 01:31 PM
एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट
पाकिस्तान को 2.1 से हराकर भारत फाइनल में
दोहा। भारत ने पहले हाफ के लचर प्रदर्शन से उबरते हुए यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2.1 से हराकर एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। भारत की ओर से रूपिंदर पाल सिंह (36वें मिनट) और चिंग्लेसाना (51वें मिनट) ने गोल दागे जबकि पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में मोहम्मद वकास ने किया। छह टीमों के टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है। भारतीय टीम ने इससे पहले चीन को 4.0, जापान को 3.1 और ओमान को 11.0 से हराया था। भारत अपने अंतिम लीग मैच में कल मलेशिया से भिड़ेगा। भारतीय टीम अभी अपने चारों मैच जीतकर 12 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है जबकि पाकिस्तान और मलेशिया दोनों के चार-चार मैचों में सात-सात अंक हैं। मध्यांतर तक दोनों की टीमें गोल करने में नाकाम रही लेकिन दूसरे हाफ में शानदार हाकी का नजारा देखने को मिला। युवा दानिश मुज्तबा पाकिस्तान के डिफेंडरों को छकाते हुए सर्कल में पहुंचे लेकिन विरोधी टीम के एक डिफेंडर ने उनका रास्ता रोक दिया जिससे मलेशिया के अंपायर लिंगाम कारूपुसाकी ने दूसरे हाफ के पहले मिनट में ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक दिया। रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर भारत को 1.0 की बढत दिलाई। युवा चिंग्लेसाना ने इसके बाद 51वें मिनट में गुरविंदर सिंह चांडी के शानदार पास पर मैदानी गोल दागकर भारत को 2.0 से आगे कर दिया। पाकिस्तान ने अपने तीसरे पेनल्टी कार्नर के दौरान गोल दागा जबकि भारतीय गोलकीपर ने विरोधी ड्रैग फ्लिकर के शाट को तो रोक दिया लेकिन रिबाउंड पर मोहम्मद वकास ने गोल करके भारत की बढत को कम कर दिया। भारत ने गेंद की उंचाई को लेकर विरोध दर्ज कराया लेकिन अंपायरों ने इसे नकार दिया। पाकिस्तान के गोल करने के तुरंत बाद भारत के उप कप्तान रघुनाथ को पीला कार्ड दिखाया गया लेकिन टीम अंत तक अपनी बढत बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही। पाकिस्तान को मैच के अंतिम लम्हों में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंस ने विरोधी टीम के प्रयासों को नाकाम करते हुए उसे बराबरी हासिल करने से रोक दिया। भारत ने हालांकि कुछ मौकों पर कमजोर खेल भी दिखाया और टीम चार पेनल्टी कार्नर में से एक को भी गोल में नहीं बदल सकी।
rajnish manga
25-12-2012, 02:23 PM
गुलाब कोठारी को मूर्तिदेवी पुरस्कार नई दिल्ली। लेखक,चिंतक एवं पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को सोमवार को उनकी कृति "मैं ही राधा मैं ही कृष्ण" के लिए भारतीय ज्ञानपीठ की ओर से वर्ष 2011 का 25वां मूर्तिदेवी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने दिया। गुलाब कोठारी को पुरस्कार स्वरूप चार लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। उन्हें श्रीफल देकर और शॉल ओढ़ाकर राजस्थान निर्मित मूर्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।
***
राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी जी को हम एक निर्भीक पत्रकार के रूप में तो जानते ही हैं एक लेखक के रूप में उन्हें मूर्ति देवी पुरस्कार से विभूषित किये जाने की खबर से मुझे आश्चर्य मिश्रित हर्ष हुआ. कई बरस पूर्व अपने चूरू प्रवास के दिनों में मैं राजस्थान पत्रिका का नियमित पाठक रह चुका हूँ. तब उनकी रविवारीय 'इतवारी पत्रिका' में मेरी एक कविता छपी थी जिसका मुझे गर्व है. कोठारी जी को उक्त सम्मान मिलने पर हम उन्हें बधाई देते हैं और उनकी दीर्घ आयु की कामना करते हैं.
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 03:50 PM
वाजपेयी को जन्मदिवस की बधाई देने मनमोहन पहुंचे उनके घर
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 88वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अनेक लोगों ने उनके निवास पर जाकर उन्हें बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। मनमोहन सिंह वाजपेयी के निवास, 6-ए कृष्णा मेनन मार्ग पर गए और भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ तकरीबन 15 मिनट बिताए। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने वाजपेयी को इस अवसर पर गुलदस्ता भेजा। वाजपेयी को बधाई देने उनके निवास पर सुबह पहुंचने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुडा शामिल हैं। प्रधानमंत्री के रूप में छह साल के दौरान वाजपेयी ने मई 1998 में पोखरण परमाणु विस्फोट परीक्षण करने का निर्भीक कदम उठाया। उन्हें गठबंधन सरकार चलाने का भी ‘गुरु’ माना जाता है, जिन्होंने 24 राजनीतिक दलों के साथ मिलकर राजग सरकार चलाई। उन्हें बधाई देने पंहुचने वालों में राजनाथ सिंह, शाहनवाज हुसैन, कलराज मिश्र, राजीव प्रताप रूडी, विजय गोयल और अनंत कुमार शामिल हैं। वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। एक कवि और पत्रकार के रूप में उन्होंने अपने जीवन की शुरूआत की और बाद में देश के राजनेता के रूप में उभरे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 03:51 PM
उन्नत युद्धक विमानों के निर्माण में सक्षम है एचएएल
मुंबई। तकरीबन 2.2 अरब डॉलर मूल्य के 42 एसयू-30एमकेआई के लाइसेंसी निर्माण के लिए भारत और रूस के बीच समझौता देश में युद्धक विमानों के निर्माण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की तैयारियों की दिशा में पहला कदम है। एचएएल के पूर्व प्रबंध निदेशक (नासिक एवं कोरापुट डिविजन) प्रकाश वी. देशमुख ने बताया कि ये 42 विमान उनकी कंपनी के नासिक प्लांट में बनेंगे और अगले चार-पांच साल में भारतीय वायुसेना को सुपुर्द किए जाएंगे। सोमवार को भारत और रूस के बीच हुए करार पर एक सवाल के जवाब में देशमुख ने बताया कि यह प्रक्रिया कच्चे माल से आधुनिक विश्व-स्तरीय युद्धक विमान के देश में ही बनाने की भारत की क्षमता प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल एचएएल नासिक ने कच्चे माल से बने ऐसे चार विमान भारतीय वायुसेना को दिए। उन्होंने बताया कि देश में विमान के 28,000 कल-पुर्जे बनाए जाते हैं और उनमें से 11,000 निजी क्षेत्र से हासिल किए जाते हैं। इनमें ‘फ्लाइट-क्रिटिकल असेंबली’ भी शामिल हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 03:51 PM
मदनमोहन मालवीय को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को यहां संसद भवन में समाजसेवी एवं स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को उनके जन्म दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इन नेताओं ने संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में मालवीय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके व्यक्तित्व पर लोकसभा सचिवालय द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तिका भी वितरित की गई। संसद के केन्द्रीय कक्ष में मालवीय के चित्र का अनावरण तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 19 दिसम्बर 1957 को किया था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 03:52 PM
मुख्यमंत्री के रूप में वीरभद्र सिंह ने रिकॉर्ड छठी बार शपथ ली
शिमला। विधानभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में रिकॉर्ड छठी बार शपथ ग्रहण की। पूर्व में राज्य के मुख्यमंत्री पद की पांच बार कमान संभाल चुके 78 वर्षीय सिंह को राज्यपाल उर्मिला सिंह ने मंगलवार को यहां के ऐतिहासिक रिज मैदान में एक खुले समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ नौ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। राज्य के इतिहास में तीसरी बार राजभवन के बाहर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्या स्टोक्स और कौल सिंह ठाकुर, जीएस बाली, सुजान सिंह पठानिया, ठाकुर सिंह भरमौरी, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा, प्रकाश चौधरी और धनी राम शांडिल शामिल हैं। नई मंत्री परिषद में कांगड़ा से तीन सदस्य हैं जहां से कांग्रेस ने 15 में से 10 सीटें जीती हैं। शिमला जिले से दो, मंडी से दो और चंबा, उना तथा सोलन जिलों से एक-एक सदस्य को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। सूत्रों ने बताया कि सिंह द्वारा कल दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात किए जाने के बाद मंत्रिपरिषद को अंतिम रूप दिया गया। सिंह को शनिवार को शिमला में औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। भाजपा से सत्ता छीनने वाली कांग्रेस के पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 36 विधायक हैं और एक निर्दलीय विधायक ने उसे बिना शर्त अपना समर्थन दिया है। सिंह इससे पहले 1983 से 1985, 1985 से 1990, 1993 से 1998 और 2003 से 2007 तक मुख्यमंत्री रहे हैं। अपनी पांच दशक लंबी राजनीतिक पारी में वह सात बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं। वह चार बार कांग्रेस की हिमाचल इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं। वीरभद्र वर्तमान में मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासिचव जनार्दन द्विवेदी के साथ विस्तृत बैठक की और सरकार के गठन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी। द्विवेदी को पार्टी आलाकमान ने शनिवार की शाम शिमला में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था ।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 03:52 PM
मणिपुर घाटी में जनजीवन सामान्य
इंफाल। अनिश्चितकालीन हड़ताल के निलंबन और कर्फ्यू हटने के बाद मणिपुर में मंगलवार को जनजीवन सामान्य हो गया। एक नगा उग्रवादी द्वारा फिल्म अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के विरोध में यह हड़ताल हुई थी। क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए कर्फ्यू हटा लिया गया है। बाजारों में दुकानें खुलीं और परिवहन व्यवस्था सुचारु हो गई। पश्चिम इंफाल, पूर्वी इंफाल, बिशेनपुर और थूबल के बाजारों में लोग जरूरी चीजें खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह छह बजे कर्फ्यू हटा लिया गया और आम हड़ताल को 24 दिसंबर की मध्यरात्रि से 26 दिसंबर की मध्यरात्रि तक निलंबित किया गया है। फिल्म फोरम मणिपुर के सूत्रों ने बताया कि 26 दिसंबर की मध्यरात्रि से दोबारा हड़ताल शुरू कर दी जाएगी, जब तक नगा उग्रवादी को गिरफ्तार नहीं किया जाता।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 04:12 PM
सीआरपीएफ के जवान ने पांच साथियों को गोलियों से भूना
चार की मौत, एक की हालत गंभीर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केंदीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने साथियों के तानों से परेशान होकर अपनी सर्विस रायफल से पांच साथियों को गोलियों से भून दिया। इस घटना में चार की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दंतेवाड़ा जिले की लौह नगरी बैलाडीला के निकट धुर नक्सली प्रभावित इलाके अरनपुर में सीआरपीएफ की एक बटालियन की एक कंपनी तैनात की गई है। कंपनी के एक आरक्षक लखनऊ निवासी दीप कुमार तिवारी ने गत रात इस घटना को उस समय अंजाम दिया, जब उसके साथी सो रहे थे। सूत्रों ने कहा कि गंभीर रूप से घायल जवान सुनील सावंत को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर स्थित मेडिकल चिकित्सा अस्पताल लाया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आरोपी जवान को गिरफ्तार करके उसकी सर्विस रायफल जब्त कर ली गई है। सूत्रों ने कहा कि दीप कुमार तिवारी की मध्य रात्रि में साथियों प्रधान आरक्षक गुजरात निवासी चंदन सिंह, हरियाणा निवासी आरक्षक रमेश कुमार, छत्तीसगढ़ निवासी पुरुषोत्तम लाल साहू और उत्तर प्रदेश निवासी अनिरूद्ध से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वाद-विवाद बढ़कर हाथा-पाई पर उतर आया। इसी दौरान गुस्से से उबल रहे आरक्षक दीप कुमार ने अपनी सर्विस इंसास रायफल निकाल कर बैरक में सो रहे साथियों पर दनादन गोलियां दाग दीं। सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से लखनऊ निवासी आरक्षक दीप कुमार तिवारी को खुजली होने लगी थी, जिसे लेकर उसके साथी आरक्षक उससे मजाक किया करते थे। इस बात से जवान मानसिक रूप से काफी परेशान था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 04:13 PM
पीएम आवास समय पर नहीं पहुंचने वाले पांच कर्मियों को डीडी ने किया निलंबित
नई दिल्ली। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म घटना पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण को रिकॉर्ड करने के लिए सोमवार को उनके आधिकारिक आवास पर समय पर नहीं पहुंचने के कारण दूरदर्शन ने अपने पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग के तीन कर्मियों और दो कैमरामैनों को रिकॉर्डिंग के लिए देर से पहुंचने के कारण निलंबित कर दिया गया। भाषण को तब टेलीविजन समाचार एजेंसी एएनआई ने रिकॉर्ड किया जो इसके लिए वहां मौजूद थी। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने रविवार के हिंसक प्रदर्शन के बाद लोगों से शांति बनाए रखने को कहा था। समाचार चैनलों पर भाषण का असंपादित संस्करण चलने के बाद आॅनलाइन आलोचना शुरू हो गई, क्योंकि सिंह को अपने भाषण के बाद ‘ठीक है’ कहते सुना गया। संपादन की भूल को बाद में सुधारा गया। राष्ट्रीय प्रसारक के सूत्रों ने बताया कि पांच कर्मियों को असंपादित भाषण के प्रसारण के सिलसिले में नहीं, बल्कि समय पर नहीं पहुंचने के कारण निलंबित किया गया। सूत्रों ने बताया कि भाषण की रिकॉर्डिंग सोमवार सुबह करीब 9:30 हुई, जबकि दूरदर्शन के कैमरामैन 9:40 बजे पहुंचे और इंजीनियरिंग कर्मी 10 बजे के कुछ मिनटों के बाद पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि दल प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 रेसकोर्स रोड की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात सम्बंधी प्रतिबंध होने के कारण 9:30 बजे नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक नोटिस पर आने के लिए कहे जाने पर भी देरी हुई।
gchakravorty
25-12-2012, 05:50 PM
सामूहिक दूराचार दुष्कर्म घटना पर प्रधानमंत्री जी के भाषण को रेकार्ड करने देर से पहुँचे दूरदर्शन कर्मियों के निलंबन से सरकार पर खुद सरकारी कर्मचारियों के रोश और लापरवाही उजागर हुई।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:20 PM
महिलाओं के बारे में त्याग दीजिये गलत धारणा : राष्ट्रपति
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22061&stc=1&d=1356456043
इलाहाबाद। दिल्ली में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक हमले अक्सर उनके प्रति ‘नकारात्मक धारणाओं’ के चलते होते हैं और उन्होंने इन धारणाओं को त्यागने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने यहां मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्थिति के प्रति सतर्क है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘मैं बहादुर लड़की के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। समाज के कुछ तत्वों द्वारा महिलाओं के खिलाफ पैदा की जा रही और फैलायी जा रही नकारात्मक धारणा की पृष्ठभूमि में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक हमले हो रहे हैं। इसका अंत होना चाहिए।’ घटना पर अपनी गहरी हताशा जताते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘हमें समाज के प्रत्येक सदस्य के मन में महिलाओं के लिए बेहद सम्मान पैदा करना होगा और देश के युवाओं को इस क्षेत्र में पहल करनी होगी।’ उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि वह इस वीभत्स घटना को लेकर युवाओं की ‘जायज गुस्सा’ की सराहना करते हैं। उन्होंने युवाओं को याद दिलाया कि तर्क को ताक पर नहीं रख दिया जाना चाहिए। उन्हें अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना चाहिए तथा शांतिपूर्ण ढंग से स्थिति का सामना करना चाहिए।
घटना पर अपनी गहरी हताशा जताते हुए मुखर्जी ने बाद में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विशेष दीक्षांत समारोह में कहा, ‘‘मैं दिल से उस युवती और उनके परिवार की सराहना करता हूं जिन्होंने बेहद विपरीत परिस्थितियों और दहला देने वाले क्षणों में असाधारण साहस का परिचय दिया।’ उन्होंने कहा, ‘... देश ने हमारे युवाओं के क्रोध और नाराजगी को देखा, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े उपाय करने और तथा हमारी महिलाओं के लिए खतरा बने अपराधियों के खिलाफ कठोर सजा के लिए कड़े कानून बनाने की मांग पर दिल्ली और अन्य शहरों में सड़कों पर उतरे।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं निश्चिंत हूं कि सरकार सभी आवश्यक कदम उठायेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि हमारी माताओं, बहनों एवं बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘आपकी गुस्सा जायज है। मैं युवाओं के मन की उद्विग्नता समझ सकता हूं। लेकिन कृपया यह याद रखिये कि हिंसा के जरिये कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।’
मुखर्जी ने कहा, ‘एक समाज के रूप में हमें महिलाओं के बारे में नकारात्मक धाराओं को बदलने के लिए काम करना चाहिए। महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए तथा उन्हें सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिसमें उनकी प्रतिभा पनप सके तथा अपने देश के निर्माण में वे पूरी भागीदारी निभा सके।’ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विशेष दीक्षांत समारोह पंडित मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चले आयोजनों के समापन अवसर पर आयोजित किया गया था। नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव को दीक्षांत समारोह में विशेष डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी। गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली में 16 दिसंबर को चलती बस में 23 वर्ष की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था। इस घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शनों की लहर शुरू हो गयी जिससे राजधानी में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
bindujain
25-12-2012, 09:21 PM
ट्वेंटी-20 मैच : पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया
बेंगलुरु: भारतीय टीम को यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से करारी शिकस्त का सामना पड़ा।
भारत ने पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 134 रनों की चुनौती रखी थी जिसके उसके बल्लेबाजों ने पांच विकेट गंवाकर दो गेंदें शेष रहते हासिल कर ली।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद हाफीज ने सर्वाधिक 61 रन बनाए वहीं पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने 57 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। हाफीज ने 44 गेंदों का सामना किया और छह चौके और दो छक्के लगाए। शोएब ने 50 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और तीन चौके लगाए।
पाकिस्तान के ये दोनों बल्लेबाज उस विषम परिस्थिति में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे जब उसने सिर्फ 12 रन पर चोटी के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। शोएब तो अंत तक नाबाद रहे और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद ही लौटे।
ये तीनों विकेट भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने लिए। इसके बाद तो एक मौके पर लगा कि पाक्स्तिान की टीम के लिए मैच में वापसी आसान नहीं होगी लेकिन हाफीज और शोएब ने संयम व सूझबूझ से बल्लेबाजी की और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए।
इससे पहले भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो शेष के सारे बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए और निर्धारित 20 ओवरों में वह नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत के के सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और अंजिक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद तो जैसे भारतीय बल्लेबाजों में 'तू चल, मै आया' की होड़ लग गई। भारतीय टीम के शेष के सात बल्लेबाज सिर्फ 47 रनों पर ढेर हो गए। इनमें से सिर्फ दो ही बल्लेबाज 10 के आंकड़े को छू सके।
रहाणे के रूप में 11वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम को यह सफलता दिलाई। रहाणे ने 31 गेंदों का सामना किया और 42 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
13वें ओवर में गंभीर को भी रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। गंभीर ने 41 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।
गंभीर की जगह लेने और विराट कोहली का साथ देने आए युवराज सिंह ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला।
इसी बीच, कोहली तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर कोहली विकेटकीपर कामरान अकमल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाए।
कोहली की जगह लेने खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे लेकिन दूसरी ही गेंद पर बोलड होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह सिर्फ एक रन ही बना सके। धोनी का विकेट सईद अजमल के खाते में गया।
धोनी के विदा होने के बाद युवराज भी अधिक देर मैदान पर नहीं टिक सके। एक और जोरदार छक्का लगाने के प्रयास में वह बाउंड्रीलाइन के समीप लपके गए। युवराज ने नौ गेंदों पर 10 रन बनाए।
सुरेश रैना भी कोहली, धोनी और युवराज की तरह मैदान पर आए और चल दिया। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का भी यही हाल रहा। रैना ने 10, शर्मा ने दो और जडेजा ने भी दो ही रन बनाए।
भुवनेश्वर कुमार छह और अशोक ड़िंडा तीन रन बनाकर नाबाद लौटे।
पाकिस्तान की ओर से उमर गुल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने भारत के तीन विकेट चटकाए। अजमल के खाते में दो विकेट गया जबकि अफरीदी और इरफान को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
दोनों टीमों के बीच पांच साल से भी अधिक समय के बाद द्विपक्षीय शृंखला खेली जा रही है। इस शृंखला के अंतर्गत दोनों टीमें दो ट्वेंटी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेंगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:22 PM
मनमोहन की ‘ठीक है’ टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में तीखी बहस
नई दिल्ली। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान की गई ‘ठीक है’ टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में खूब बहस हो रही है। ट्विटर पर ‘ठीक है’ टिप्पणी को लेकर जमकर ट्वीट किए गए। इसके साथ पुलिस कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत और क्रिसमस को लेकर भी ट्विटर पर टिप्पणियां की गईं। फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘चुप्पी बहुत अच्छी है अगर बोले गए शब्द पर जंग लग गई हो और इसे काफी चमकाने की जरूरत हो।’ जौहर की यह टिप्पणी में प्रधानमंत्री के संबोधन का हवाला नहीं दिया गया, लेकिन इसे इसी संदर्भ से ही जोड़कर देखा जा रहा है। सोशलाइट सुहैल सेठ ने क्रिसमस और नए साल पर मुबारकबाद देने के अंदाज में कहा, ‘आप सभी लोगों को ‘ठीक है’ मेरी क्रिसमस तथा इससे भी ज्यादा ‘ठीक है’ साल 2013 की बधाई।’ ट्विटर पर एक तबका प्रधानमंत्री के भाषण से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है। एक ट्वीट में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री जी, आपको जानना चाहिए कि क्या ठीक है और क्या नहीं। यह महिलाओं के साथ व्यवहार करने का तरीका नहीं है।’ कई लोगों ने दार्शनिक अंदाज में बाते की हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘चलता है से ठीक है तक हुई प्रगति को देखकर अच्छा लगता है। यह जीवन और समाज को लेकर हमारे भाग्यभरोसे वाले रवैये पर सटीक बैठता है।’ ट्विटर पर एक अन्य व्यक्ति दिल्ली के हालत पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘मध्य दिल्ली के मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे, आटो नहीं जाएंगे, ठीक है चलके जाएंगे।’
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:23 PM
राज ठाकरे को गुलाब भेंट करने वाले पुलिसकर्मी की
वेतनवृद्धि तीन साल के लिए रूकी
मुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को यहां एक जनसभा में गुलाब का फूल देने के चार महीने बाद मुम्बई पुलिस ने ऐसा करने वाले पुलिसकर्मी के वेतन में अगले तीन साल तक वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि 21 अगस्त को जब राज ठाकरे ने अपने भाषण में 11 अगस्त के विरोध प्रदर्शन के दौरान हमले के शिकार पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों के साथ एकजुटता दिखाई तब कांस्टेबल प्रमोद तावड़े भावना में बह गए और उन्होंने उन्हें गुलाब का एक फूल भेंट किया। असम की हिंसा के खिलाफ 11 अगस्त को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था। पुलिस ने पहले तावड़े को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और अब उसने तीन साल के लिए उनके वेतनवृद्धि पर रोक लगा दिया है। अधिकारियों ने कहा, ‘उनके तीन साल की वेतनवृद्धि रोक दी गयी है।’ राज ठाकरे की 21 अगस्त की रैली के लिए तावड़े को प्रबंध ड्यूटी पर नहीं लगाया था। वह अपने वरिष्ठों से बिना अनुमति लिए वहां पहुंचे थे। इस अवसर पर वह मंच पर गए थे और उन्होंने मनसे प्रमुख को गुलाब का फूल भेंट किया था। तावड़े को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:28 PM
देश में बलात्कार की शर्मनाक घटनाओं का दौर जारी
गुजरात में पीड़िता की मौत
गुलबर्ग। देश के कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्यों में बलात्कार की शर्मनाक घटनाएं सामने आयी जबकि गुजरात में ढाई साल की एक बच्ची के साथ उसके मामा ने कथित तौर पर बलात्कार कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया जिससे आज उसकी मौत हो गयी। राजधानी में 16 दिसंबर को चलती बस में 23 साल पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद महिलाओं पर यौन हमलों को खिलाफ शुरू हुए असंतोष के दौर के जारी रहने के बीच देश में ऐसी घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस ने हैदराबाद के पथरिका नगर में 22 दिसंबर को साढे चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कर्नाटक में गुलबर्ग जिले के चिंचौली तालुक के आईनोली गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने 11 साल की एक बच्ची के साथ खेत में बलात्कार किया । घटना के दो दिन बाद यह मामला प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने का रूख किया लेकिन वहां शिकायत दर्ज नहीं की गई जिसके बाद चिंचौली तालुक की बाल कल्याण समिति ने मामले को उठाया और इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक एन सतीश कुमार से आज मुलाकात की । लड़की का इलाज पड़ौसी राज्य महाराष्ट्र के शोलापुर में चल रहा है । फरार दोषी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है । मध्य प्रदेश में बलात्कार की दो घटनाएं सामने आयी हैं। पुलिस ने बताया कि इंदौर के वर्द्धमान नगर में एक युवक ने एक अल्पवयस्क लड़की के साथ दुष्कर्म किया। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि सोलह साल की पीड़िता को एक महिला ने घर में काम दिलाने का वादा किया और उसे अपने साथ वर्द्धमान नगर ले गयी। वहां उसके मतीन नामक रिश्तेदार ने 23 दिसंबर को पीड़िता के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आज मामला दर्ज किया गया। आरोपी फरार है जबकि उसकी महिला रिश्तेदार से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है। इस बीच, पीड़िता के कई रिश्तेदारों ने चंदन नगर के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने अभिभावकों के साथ नगीन नगर स्थित मतीन के घर के एक हिस्से में किराये पर रहती थी। मध्य प्रदेश में एक अन्य घटना में शनिवार को अपनी बच्ची का सागर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए गयी एक महिला के साथ वहां के तीन सफाईकर्मियों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। यह मामला कल उस समय प्रकाश में आया जब महिला अपने पति के साथ गोपालगंज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची। शहर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि तीनों आरोपियों राहुल, सनी और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:36 PM
सूर्यास्त के बाद महिलाओं को नहीं किया जाएगा गिरफ्तार
अदालत ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देने के लिए डीजीपी को दिए आदेश
मुंबई। दिन ढलने के बाद एक महिला को पकड़ने और गिरफ्तार करने पर पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और नगर पुलिस आयुक्त को कहा कि वह तमाम पुलिस थानों को ये निर्देश जारी करें कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं करें या हिरासत में नहीं लिया जाए। न्यायमूर्ति ए. एस. ओका और न्यायमूर्ति शिंदे की खंडपीठ ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और नगर पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे दो हफ्तों में निर्देश जारी कर तमाम पुलिस अधिकारियों को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 64 (4) का पालन करें, जिसमें अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़ कर किसी भी अपराध में आरोपित किसी महिला को सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले गिरफ्तार करने से मना किया गया है। इस धारा के अनुसार, अगर पुलिस सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी महिला को गिरफ्तार करना चाहती है तो उसके लिए उसे किसी न्यायिक मजिस्ट्रेट से पूर्व अनुमति लेनी पड़ेगी, जिसके अधिकार क्षेत्र में अपराध हुआ है या गिरफ्तारी की जानी है। अदालत ने यह निर्देश भारती खंदहार की ओर से दायर एक याचिका की सुनवाई के क्रम में जारी किया। भारती को इलाहाबाद की एक अदालत की ओर से जारी एक गैर-जमानती वारंट के क्रम में माटुंगा पुलिस थाने ने गिरफ्तार किया था। भारती को 13 जून 2007 को पुलिस उप निरीक्षक मारूति जाधव ने गिरफ्तार किया था। उसे माटुंगा पुलिस थाना लाया गया जहां उसे तीन घंटे बैठाया गया। उसके बाद एक अन्य पुलिस उपनिरीक्षक अनंत गुराव ने भारती की गिरफ्तारी दिखाने के लिए कागजी कार्रवाई की। उसे दूसरे दिन एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। रिहाई के बाद भारती ने थाना में अवैध रूप से रोके जाने और गिरफ्तारी पर जाधव और गुराव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखे। जब भारती को पुलिस आयुक्त से कोई जवाब नहीं आया तो उसने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:37 PM
गायत्री देवी की सम्पत्ति पर उनके पौत्र-पौत्री का हक
शेयरों के हस्तातंरण को अदालत की मंजूरी
नई दिल्ली। दिवंगत महारानी गायत्री देवी के शाही परिवार की फर्मों में शेयरों को लेकर चल रहे कानूनी विवाद का फैसला उनके पौत्र-पौत्री देवराज एवं लालित्य कुमारी के पक्ष में हुआ है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रदेश के शाही परिवार की सम्पत्ति मामले में शेयर रजिस्टरों में उपयुक्त सुधार करने का आदेश दिया है। गायत्री देवी और सवाई मानसिंह के पुत्र जगत सिंह के पास जयमहल होटल्स प्राइवेट लि. सहित विभिन्न फर्मों में 99 प्रतिशत भागीदारी है। जगत सिंह की बाद में मृत्यु हो गई और उनकी वसीयत में उनकी सभी संपत्ति का स्वामित्व उनकी मां के नाम कर दिया गया। गायत्री देवी का निधन 29 जुलाई 2009 को हुआ था। उन्होंने अपनी वसीयत में लिखा कि उनकी फर्मों के शेयर सहित उनकी सारी संपत्ति का स्वामित्व उनके पौत्र तथा पौत्री देवराज एवं लालित्य कुमारी को मिलेगा। महारानी की संपत्ति का स्वामित्व उनके पौत्र एवं पौत्रियों को मिलने का दिवंगत महाराजा सवाई मान सिंह के अन्य उत्तराधिकारियों ने विरोध किया था। इनमें महाराजा के अन्य पुत्र, पृथ्वीराज सिंह, जय सिंह और उनके नातिन उर्वशी सिंह शामिल हैं। न्यायमूर्ति इंदरमीत कौर ने राजस्थान के शाही परिवार के सदस्यों के बीच विवाद का निपटारा करते हुए कंपनी लॉ बोर्ड का आदेश खारिज कर दिया। बोर्ड ने जय महल होटल्स प्रा. लि., रामबाग पैलेस होटल्स प्रा. लि., एसएमएस इंवेस्टमेंट कॉपोरेशन प्रा. लि. और सवाई माधोपुर लाज प्रा. लि. के शेयर रजिस्टरों में सुधार का निर्देश देने से इन्कार कर दिया था। इससे पूर्व गायत्री देवी के पौत्र-पौत्री ने शेयरों में सुधार के लिए कंपनी लॉ बोर्ड का द्वार खटखटाया था। शाही परिवार को रामबाग पैलेस होटल और जय महल होटल जैसी संपत्तियों से खासी आय होती है। उच्च न्यायालय ने पृथ्वीराज सिंह, जय सिंह और उर्वशी देवी के दावों को खारिज कर दिया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:38 PM
‘वी’ से ‘वी’ पर खत्म नहीं होती भाजपा
वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इशारों ही इशारों में वसुंधरा धड़े पर प्रहार
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से मंगलवार को सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा नेताओं के मतभेद खुलकर सामने आ गए। वरिष्ठ भाजपा नेता रामदास अग्रवाल ने वसुंधरा राजे की पंचायती पर इशारों ही इशारों में जमकर प्रहार किए। यहां बिड़ला सभागार में हुए इस कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, विधायक नरपतसिंह राजवी व मोहनलाल गुप्ता, सुमनशर्मा, शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल ने पहले तो वाजपेयी के जीवन चरित्र एवं राजनीति और जनसंघ व भाजपा पर अपनी बातें कही, कुछ संस्मरण और मित्रता के किस्से सुनाए। इसके बाद अपने तेवर दिखाते हुए अग्रवाल ने इशारों में कहा कि अटलजी और आडवाणीजी इन दोनों ने एक भी ऐसा व्यक्ति पैदा नहीं किया और ऐसे किसी कार्यकर्ता को प्रोत्साहन दिया, इसलिए आज पार्टी ‘ए’ से चलकर ‘ए’ पर ही खत्म हो जाती है। उन्होंने पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे के सिपहसालार विधायक राजेंद्र राठौड़ की ओर से दिए गए बयान, ‘वसुंधरा ही भाजपा है और भाजपा ही वसुंधरा है’, के जवाब में पलटवार करते हुए संकेतों में कहा कि राजस्थान में ‘वी’ से चलती है और ‘वी’ पर खत्म होने की बात की जा रही है, जो सही नहीं है। अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ए, बी, सी या वी... से नहीं चलती बल्कि नेताओं के जीवन और आदर्शों से चलती है। उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी को संभालें और चलाएं। नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे की ओर से प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा और उनकी अनदेखी करने के मसले पर अग्रवाल ने एक दोहे के माध्यम से अपनी बात कही। दोहा था-रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, टूटे तो जुड़े नहीं, जुड़े गांठ पड़ जाए। उन्होंने कहा कि रिश्ते कांच के बने होते हैं, हथेली पर संभालकर रखो, रिश्ते टूटते हैं तो चुभते हैं, रिश्ते टूटने में पल और बनाने में बरसों लगते हैं। प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी ने सुशासन दिवस मनाने के कारण बताए और वाजपेयी से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए और राजनीति की बातें की। उन्होंने राजस्थान के लोगों से वाजपेयी के संबंधों को भी रेखांकित किया, इनमें भैरोंसिंह शेखावत, रामदास अग्रवाल, भंवरलाल शर्मा, शिवकुमार पारीक आदि प्रमुख रहे। उन्होंने वाजपेयी को थाती बताते हुए कहा कि हमें राजनीति में शुद्धिकरण के लिए लड़ाई लड़नी होगी। तिवाड़ी ने भी आपसी मनमुटाव दूर करने की बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने वाजपेयी की राजनीतिक एवं लेखन जीवन यात्रा के बारे में बताया। अखिलेश तिवाड़ी ने पारदर्शिता, सुशासन, जवाबदेही का संकल्प दिलाया जबकि शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:40 PM
जनवरी से दिसंबर मध्य तक रोजगार सृजन में 21 फीसद की गिरावट
बेंगलूर। अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में इस साल जनवरी से दिसंबर मध्य तक नौकरियों के सृजन में 21 प्रतिशत की गिरावट आई। उद्योग मंडल एसोचैम के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है। एसोचैम की ओर से जारी अध्ययन ‘भारत में 2012 में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार का रुख’ में बताया गया है कि इस अवधि में देश में कुल 5.3 लाख नौकरियों का सृजन हुआ। इनमें से 2.8 लाख नौकरियां साल ही पहली छमाही में और शेष 2.4 लाख जलाई से 15 दिसंबर के मध्य सृजित हुईं। नौकरियों के सृजन के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र सबसे आगे रहा। इस अवधि में इस क्षेत्र में 2.1 लाख नौकरियां दी गईं। शिक्षा क्षेत्र 34,500 नौकरियों के साथ दूसरे और बीमा 27,100 नौकरियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। बैंकिंंग क्षेत्र में 24,500 नौकरियां का सृजन हुआ और यह चौथे स्थान पर रहा। एसोचैम के अनुसंधान ब्यूरो (एआरबी) ने लगभग 4,000 कंपनियों द्वारा विभिन्न जॉब पोर्टल मसलन टाइम्सजॉब्स.कॉम, नौकरी.कॉम, मॉन्सटर.कॉम और शाइन.कॉम तथा 56 शहरों में 32 क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचर पत्रों में दिए गए विज्ञापनों के आधार पर यह आंकड़ा निकाला है। नौकरियों के सृजन के मामले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र :एनसीआर: 1.1 लाख के साथ सबसे आगे रहा। मुंबई में 1 जनवरी से 15 दिसंबर तक 77,000 नौकरियों का सृजन हुआ और वह दूसरे स्थान पर रही। नौकरियां देने के मामले में 75,000 के आंकड़े के साथ बेंगलूर तीसरे, 44,000 के साथ चेन्नई चौथे स्थान पर रहा। एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने अध्ययन जारी करते हुए बताया कि पांचों महानगरों मेंं सबसे कम 25,000 नौकरियों का सृजन कोलकाता में हुआ। जिन अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय संख्या में नौकरियां मिलीं उनमें वाहन 22,890, वित्तीय सेवाएं 22,500, विनिर्माण 20,400, इंजीनियरिंग 18,650, आतिथ्य 16,100 तथा आईटी हार्डवेयर 15,600 शामिल हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि सिर्फ शिक्षा क्षेत्र ऐसा रहा जहां साल के पहले छह माह में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में रोजगार सृजन में 16 फीसद का इजाफा हुआ। इस अवधि में अन्य सभी क्षेत्रों में नौकरियों में 10 से 50 फीसद तक की गिरावट आई। एसोचैम के विश्लेषण के अनुसार साल की दूसरी छमाही में विमानन क्षेत्र में नौकरियों में 78 प्रतिशत की बढोतरी हुई। इसके अलावा खेल क्षेत्र में रोजगार सृजन 41 प्रतिशत, खुदरा में 6 प्रतिशत बढा। अन्य सभी क्षेत्रों में नौकरियों में एक से 46 प्रतिशत तक की गिरावट आई। दिल्ली में सबसे ज्यादा 53,000 नौकरियां दूरसंचार क्षेत्र में दी गईं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:44 PM
क्रिसमस पर भी रही विरोध की ज्वाला रोशन
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22062&stc=1&d=1356457459
नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड और सार्वजनिक यातायात पर कडे प्रतिबंधों के बावजूद सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ नौजवानों ने जंतर-मंतर पर अपने विरोध की ज्वाला रोशन रखी। क्रिसमस की छुट्टी पर लोग सुबह से ही अपने घरों से निकल पड़े और अलग-अलग साधनों से जंतर-मंतर पर पहुंचे और नारे बाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे तब तक यहां रोज आते रहेंगे जब तक सरकार महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों के खिलाफ कठोर कानूनी प्रावधान लागू नहीं करती।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:46 PM
हत्या का प्रयास करने वाले एकतरफा प्रेमी की सजा को बरकरार रखा अदालत ने
मुंबई। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने युवती की हत्या का प्रयास करने वाले 35 वर्षीय व्यापारी के दोषसिद्धि के आदेश को जारी रखा है। व्यापारी ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया था। अदालत ने कहा है कि दोषी को दी गयी पांच साल के सश्रम कारावास की सजा ‘अधिक कठोर’ नहीं है। न्यायामूर्ति आर सी चव्हाण ने कहा, ‘घटना की उत्पत्ति को देखते हुये और यह देखते हुये कि अपीलकर्ता ने पीड़िता को अनेक घाव पहुंचाये, यह नहीं कहा जा सकता कि दोषी को दी गयी सजा अधिक कठोर है।’ अंधेरी के रहने वाले विजय चव्हाण को हत्या के प्रयास के आरोप में दोषी पाया गया था। वह मोबाइल की दुकान चलाता था। पीड़िता उसकी दुकान पर काम करती थी। वह उसकी ओर आकर्षित था पर जब उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने ठुकरा दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार यह एक एकतरफा प्यार था। कुछ दिनों बाद युवती ने नौकरी छोड़ दी और हवाई अड्डे पर काम करने लगी। 25 मार्च 2009 की रात जब वह अपने घर लौट रही थी, व्यापारी ने उसे घर की सीढियों पर रोक लिया। जब युवती ने उससे बात करने से इनकार किया तो उसने एक नुकीले हथियार से उसकी हत्या का प्रयास किया। युवती के शरीर में कई घाव आये और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सुनवाई के दौरान छह गवाहों की मदद से मोबाइल फोन व्यापारी को दोषी ठहराया गया। अपीलकर्ता व्यापारी का तर्क था कि उसके और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। उसका कहना था कि घटना की रात वह युवती से बात कर रहा था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसका पर्स छीनने की कोशिश की, इसी बीच खुद को बचाते हुये युवती को गर्दन और पेट पर चोट आ गयी। हालांकि अदालत ने उसके तर्क पर विश्वास नहीं किया और कहा कि यदि ऐसा होता तो व्यापारी ही युवती को अस्पताल ले जाता। वह युवती का पर्स छीनने वाले लोगों को भी पकड़ता।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:47 PM
तीन वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर झाड़ियों में फेंका
बर्दवान (पश्चिम बंगाल)। जिले में तीन वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के शरीर पर घाव के निशान हैं। प्राथमिक जांच के आधार पर माना जा रहा है कि उसके साथ बलात्कार किया गया है। बच्ची के चिल्लाने पर एक स्थानीय महिला ने उसको झाड़ियों में पाया और उसे अस्पताल ले गयी। उसके मां बाप का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हंै। प्रशासन ही बच्ची के इलाज का खर्चा वहन कर रहा है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:47 PM
युवती के साथ सामूहिक बलात्कार
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के बीकापुर क्षेत्र की एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सहजपुर गांव की एक युवती ने आज शाम उनसे मिलकर अपने साथ सामूहिक बलात्कार होने की घटना बतायी। युवती का कहना है कि गत ।5 दिसम्बर को गांव के ही पांच लोग उसे बहला फुसला कर दिल्ली ले गये और उसके साथ वहां सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करन ेपर उसे 22 दिसंबर को फै जाबाद बस अड्डे पर छोड़ गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती की तहरीर पर एक महिला समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:47 PM
बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी का मुंह काला किया गया
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच कुछ लोगों ने उसका मुंह काला कर दिया और पुलिस उसे गिरफ्तार करके पैदल ही थाने लेकर गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए जुबेर को न्यायिक हिरासत में कल जेल भेज दिया गया है। जुबेर ने रविवार की रात्रि में पास ही में रहने वाली सात वर्षीय बालिका को बहला करके एक कमरे में बंद किया और उसके साथ दुष्कृत्य का प्रयास कर रहा था। किसी तरह सूचना बालिका के परिजनों को मिल गयी और उन्होंने बालिका को मुक्त कराते हुए आरोपी को पकडा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कल आरोपी को पैदल घुमाया। इस बीच घटना से आक्रोशित लोगों ने उसके मुंह पर कालिख पोत करके उसकी धुनायी भी कर दी। बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:48 PM
कॉलेज के साथी के हमले की शिकार लड़की की मौत
मुंबई। तीन दिन पहले उपनगर बांद्रा के एक कॉलेज में अपने प्रेमी के हमले की शिकार हुई 19 वर्षीय लड़की ने आज यहां के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस लड़की ने लड़के के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसके कारण उसने लड़की को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया था। क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त नामदेव चव्हाण ने बताया कि आज सुबह पीड़िता की मृत्यु हो गई। बेहद गंभीर हालत में बांद्रा के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती की गई इस लड़की को 22 दिसंबर से ही वेंटीलेटर पर रखा गया था, जिसपर उसके ही साथ पढने वाले उसके साथी निखिल बंकर ने उसके शरीर के विभिन्न भागों पर चाकू से कई दफा वार किया था, हमले के कारण लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 22 वर्षीय उस युवक ने उसी दिन घटना के बाद आत्महत्या कर ली थी। निखिल और पीड़िता इसी कॉलेज में प्रबंधन की पढाई पढ रहे थे और हाल ही में इनका संबंध विच्छेद हुआ था। पुलिस के अनुसार, सुबह जब लड़की और उसकी तीन सहेलियां कक्षा की ओर जा रही थीं तब निखिल ने लड़की को बुलाया था। उन दोनों के बीच चले गरमा गर्म बहस के बीच निखिल ने अपने बैग से चाकू निकाला और कई बार उस पर वार किया। पुलिस ने बताया कि बाद में निखिल ने खुद पर चाकू से चार-पांच बार वार किया और अपनी गर्दन को भी काटा। उसी दिन अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:49 PM
मजिस्ट्रेट ने किए पीड़ित के बयान दर्ज
नई दिल्ली। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती के बयान दर्ज करने को लेकर उठे विवाद के बाद मंगलवार को मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट ने उसके ताजा बयान दर्ज किए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने लड़की का ताजा बयान दर्ज किया है। पीड़ित के बयान दर्ज करने को लेकर तब विवाद उठ खड़ा हुआ जब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से प्रक्रिया में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ‘दखल’ दिए जाने की शिकायत की और जांच की मांग की। शीला ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को लिखे पत्र में दुष्कर्म पीड़िता के बयान रिकार्ड कराने में पुलिस के आला अफसरान पर ‘दखलंदाजी’ के आरोप लगाए, वहीं दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री को लिखे शीला के पत्र के ‘लीक किए जाने’ की जांच की मांग की है। शीला ने शिंदे को लिखे एक पत्र में उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की शिकायत की और उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। पुलिस ने एसडीएम की ओर से लगाए गए आरोपों से इन्कार किया है। उसने गृहमंत्री को लिखे गए शीला के पत्र के ‘लीकेज’ की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि हम एसडीएम उषा चतुर्वेदी की ओर से लगाए गए आरोपों से इन्कार करते हैं। भगत ने कहा कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की ओर से लिखे गए बेहद गोपनीय पत्र को मीडिया को लीक किए जाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:50 PM
महिलाओं की सुरक्षा के लिए फिक्की ने उठाए कदम
किया जाएगा औद्योगिक कार्यबल का गठन
नई दिल्ली। उद्योग मंडल फिक्की ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए औद्योगिक कार्यबल गठित करने का निर्णय किया है जो राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के निर्माण समेत अन्य सम्बंधित मुद्दों पर काम करेगा। महिलाओं के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच फिक्की ने यह घोषणा की है। फिक्की ने बयान में कहा कि देश में महिलाओं में बढ़ती असुरक्षा को लेकर चिंता के मद्देनजर फिक्की तथा फिक्की महिला संगठन ने कार्यबल गठित करने का फैसला किया है। कार्यबल महिलाओं के बीच बढ़ती असुरक्षा से जुड़े मामलों के हल निकालने की कोशिश करेगा। साथ ही पुलिस, प्रशासन तथा निर्णय लेने वाले निकायों समेत अन्य संबद्ध एजेंसियों को संवेदनशील बनाकर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल के मुद्दों पर गौर करेगा। बयान के अनुसार कार्यबल महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नीति तैयार करेगा जिसे उद्योग अपनाएंगे। साथ ही मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 09:59 PM
रविवार को हिंसक प्रदर्शन में घायल पुलिस कांस्टेबल की मौत
राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22063&stc=1&d=1356458332
नई दिल्ली। सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ इंडिया गेट पर रविवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान बुरी तरह घायल दिल्ली पुलिस के 47 वर्षीय एक कांस्टेबल की आज यहां एक अस्पताल में मौत हो गयी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोप लगाए। मेरठ के मूल निवासी कला स्नातक सुभाष चंद्र तोमर का यहां निगम बोध घाट पर नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केंद्रीय गृहराज्यमंत्री आर पी एन सिंह, केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों की उपस्थिति में पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कांस्टेबल के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा, ‘मैं युवा जीवन के के नुकसान पर हार्दिक संवेदना प्रकट करता है जो ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा बैठे। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं।’ पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने घोषणा की कि पुलिस तोमर के एक पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देगी और उसका चयन उनकी विधवा करेगी। सभी पुलिसकर्मी उनके परिवार के लिए एक दिन की तनख्वाह देंगे। कुमार ने कहा, ‘बहुत दुख के साथ हमें आपको सूचित करना पड़ रहा है कि घायल कांस्टेबल सुभाष चंद तोमर ने आज शाम छह बजकर चालीस मिनट पर दम तोड़ दिया। उनके पेट, छाती एवं गले में आतंरिक चोट लगी थी।’ तोमर उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। वह 1987 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। तोमर करावल नगर इलाके में तैनात थे और उन्हें इंडिया गेट पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के सिलसिले में बुलाया गया था। यहां 16 दिसंबर को 23 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद इंडिया गेट पर प्रदर्शन हुए। हिंसा में घायल होने के बाद तोमर तिलक मार्ग पर पडे थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस पहले ही सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता समेत आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है और उन पर हत्या के आरोप लगाए हैं । केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने गलत तरीके से आठ व्यक्तियों को इस मामले में फंसाया है और उनकी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कांस्टेबल के परिवार को 10 लाख रूपए अनुग्रह राशि, पांच लाख रूपए बीमा, तीन लाख रूपए दिल्ली पुलिस कल्याण कोष से एवं अन्य लाभ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि लोग तोमर के परिवार के लिए चेक के माध्यम से योगदान कर सकते हैं। तोमर की मौत के लिए प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके बेटे दीपक ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने उनके पिता को नृशंसता के साथ पीटा। उसने कहा, ‘जनता इसके लिए जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीटा। क्या वे मुझे मेरे पिता को लौटा सकते हैं?’ तोमर के भाई युद्धवीर सिंह का भी ऐसा ही कहना था। उन्होंने कहा, ‘उनकी क्या गलती थी? वह केवल अपना काम कर रहे थे और अब वह हमारे बीच नहीं हैं।’ इस पुलिसकर्मी के दूसरे भाई देविंदर सिंह ने कहा, ‘उनके परिवार के पास आय का और स्रोत नहीं है। वह अपने ड्यूटी के प्रति कटिबद्ध थे।’ एक अन्य भाई सुरिंदर सिंह ने कहा, ‘जो कुछ हुआ, वह दुखद है। मेरा भाई तो बस अपना ड्यूटी कर रहा था। वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों पर काम कर रहा था। सरकार ही इस पूरी स्थिति के लिए जिम्मेदार है। यदि हर चीज संगठित तरीके से की जाती है, तो नतीजा कुछ और होता।’ उन्होंने कहा, ‘बलात्कार कांड के विरूद्ध प्रदर्शन करने वाले लोग भी जिम्मेदार हैं। उन्हें किसी और पर अपना गुस्सा नहीं उतारना चाहिए था।’ तोमर की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए नागर विमानन मंत्री ने सरकार से 10 हजार से अधिक बलात्कार के मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए अधिक त्वरित अदालतें गठित एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय देने का आह्वान किया। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हत्या के प्रयास के आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया था, लेकिन राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तोमर की मौत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का आरोप लगाने का फैसला किया। पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में शंकर बिष्ट, नंद, शांतनु, कैलाश जोशी, अमित जोशी, अभिषेक, नफीस अहमद तथा चमन ('आप' आदमी कार्यकर्ता) के नाम हैं। उन्हें कल गिरफ्तार किया गया था और जमानत पर छोड़ दिया गया था। उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 10:06 PM
महिलाओं ने की दुष्कर्मी के साथ हाथापाई
अलवर। राजस्थान के अलवर में आज एक छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी लोकेश गूजर के साथ अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी लोकेश गूजर को न्यायालय के आदेश पर पुलिस जिला अस्पताल में मनोचिकित्सक को दिखाने लायी थी। सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 88 वें जन्मदिवस पर अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करने आयी भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता आरोपी दुष्कर्मी को देख कर उत्तेजित हो गयीं और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में उसके साथ हाथापाई की। सूत्रों ने बताया कि दुष्कर्मी को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयास किया और इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आयी हैं। लोकेश गूजर के खिलाफ एक छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस बीच उसके परिजनों ने न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि वह मनोरोगी है जिसकी चिकित्सक से जांच करायी जाये।
malethia
25-12-2012, 10:15 PM
प्रदर्शन की आड़ में आतंकी हमला करने वाले थेः दिल्ली पुलिस कमिश्नर
नई दिल्ली ।। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने जहां गैंगरेप पीड़िता के बयान दर्ज किए जाने में दखलंदाजी संबंधी एसडीएम के आरोपों को सीधे तौर पर खारिज कर दिया, वहीं प्रदर्शनों को बलपूर्वक दबाने के मामले में भी पुलिस का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों की आड़ में आतंकी हमले की साजिश की खबर मिली थी। एक आतंकवादी गुट इंडियागेट को निशाना बनाने की कोशिश में अब भी है। इसलिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।
उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक आतंकी गुट दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन का बेजा फायदा उठाना चाहता है। उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक 10 आतंकवादियों का एक समूह दिल्ली या तो पहुंचने वाला है या पहुंच चुका है। उनका इरादा इंडियागेट पर हमला करना है। इसी सूचना के चलते पुलिस ने इस पूरे इलाके को खाली करा लिया और इसकी घेरेबंदी कर ली है।
गैंगरेप मामले में पीड़िता के बयान लिए जाने में दखलंदाजी के आरोपों को खारिज करते हुए कुमार ने कहा कि पुलिस ने ही एसडीएम से बयान लेने का अनुरोध किया था क्योंकि पीड़ित लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही थी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने एसडीएम के कार्यमें किसी तरह की दखलंदाजी की थी तो एसडीएम को उसी समय विरोध दर्ज कराना चाहिए था। उन्हें बयान दर्ज कराए बगैर वहां से चले जाना चाहिए था। पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और बाद में हमें मीडिया के जरिए उनकी शिकायत की जानकारी मिली। इस शिकायत के मीडिया तक पहुंचने की जांच की जरूरत बताते हुए दिल्ली पुलिस प्रमुख ने कहा कि उनके काम में किसी तरह की दखलंदाजी पुलिस ने नहीं की, उन्हें कोई प्रश्नपत्र नहीं दिया गया। उन्होंने कमरे के अंदर अकेले में पीड़िता का बयान दर्ज किया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 10:50 PM
प्रदर्शन की आड़ में आतंकी हमला करने वाले थेः दिल्ली पुलिस कमिश्नर
नई दिल्ली ।। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने जहां गैंगरेप पीड़िता के बयान दर्ज किए जाने में दखलंदाजी संबंधी एसडीएम के आरोपों को सीधे तौर पर खारिज कर दिया, वहीं प्रदर्शनों को बलपूर्वक दबाने के मामले में भी पुलिस का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों की आड़ में आतंकी हमले की साजिश की खबर मिली थी। एक आतंकवादी गुट इंडियागेट को निशाना बनाने की कोशिश में अब भी है। इसलिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।
उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक आतंकी गुट दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन का बेजा फायदा उठाना चाहता है। उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक 10 आतंकवादियों का एक समूह दिल्ली या तो पहुंचने वाला है या पहुंच चुका है। उनका इरादा इंडियागेट पर हमला करना है। इसी सूचना के चलते पुलिस ने इस पूरे इलाके को खाली करा लिया और इसकी घेरेबंदी कर ली है।
गैंगरेप मामले में पीड़िता के बयान लिए जाने में दखलंदाजी के आरोपों को खारिज करते हुए कुमार ने कहा कि पुलिस ने ही एसडीएम से बयान लेने का अनुरोध किया था क्योंकि पीड़ित लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही थी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने एसडीएम के कार्यमें किसी तरह की दखलंदाजी की थी तो एसडीएम को उसी समय विरोध दर्ज कराना चाहिए था। उन्हें बयान दर्ज कराए बगैर वहां से चले जाना चाहिए था। पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और बाद में हमें मीडिया के जरिए उनकी शिकायत की जानकारी मिली। इस शिकायत के मीडिया तक पहुंचने की जांच की जरूरत बताते हुए दिल्ली पुलिस प्रमुख ने कहा कि उनके काम में किसी तरह की दखलंदाजी पुलिस ने नहीं की, उन्हें कोई प्रश्नपत्र नहीं दिया गया। उन्होंने कमरे के अंदर अकेले में पीड़िता का बयान दर्ज किया।
लगता है कि कांस्टेबल की मौत का इनके दिमाग पर काफी असर हुआ है। इन्हें लम्बे आराम की जरूरत है। इनसे ज्यादा समझदारी की बातें तो आज दिग्विजय सिंह ने की हैं। :cry:
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 10:54 PM
संगीन मामलों के लिए न्यायिक व्यवस्था में बदलाव की जरूरत: दिग्विजय
गुना (मप्र)। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार एवं बलात्कार जैसे संगीन मामलों के लिए न्यायिक व्यवस्था में परिवर्तन की जरूरत है। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार एवं बलात्कार जैसे गंभीर किस्म के अपराधों में अपील का अधिकार दो-तीन बार प्राप्त होने से उनके निर्णयों में अनावश्यक विलंब होता है। अब जरूरत इस बात की है कि अपील का अधिकार सीमित कर एक बार ही उपलब्ध कराया जाए। उनका मत है कि सिविल और आपराधिक मामलों के लिए अलग-अलग अदालतें होना चाहिए। गुजरात में कांग्रेस की लगातार तीसरी बार हुई पराजय को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि राज्यों में पार्टी राज्य स्तरीय नेतृत्व की कमी पर गंभीरता से विचार कर रही है। चुनावी जीत के लिए राज्य स्तर पर नेतृत्व विकसित करना आवश्यक है, जहां तक मध्यप्रदेश का प्रश्न है, तो यहां पार्टी के पास बेहतरीन नेतृत्व मौजूद है। क्या गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत के अलग-अलग परिणाम पार्टियों की जगह व्यक्तियों की जीत है, इस सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि जीत हमेशा पार्टियों की ही होती है, व्यक्ति की नहीं। दिल्ली बलात्कार मामले पर हुए आंदोलन के हिंसक हो जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह काम कुछ विघ्नसंतोषी तत्वों द्वारा किया गया है। जांच में यह बिन्दु भी शामिल करने योग्य है कि आंदोलन के हिंसक होने के पीछे अरविंद केजरीवाल अथवा योगगुरू बाबा रामदेव के समर्थकों का हाथ तो नहीं है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 10:57 PM
बलात्कार के मामले में एएसआई गिरफ्तार
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिला मुख्यालय पर पुलिस ने लगभग दो वर्ष पुराने कथित बलात्कार के मामले में शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) बी एल चौधरी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बी एल चौधरी जीआरपी में पडोसी सतना जिले में पदस्थ हैं। उन्होंने लगभग दो वर्ष पहले एक महिला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से आठ किलोग्राम गांजा बरामद किया था। यह महिला इसके बाद से जेल में है। हाल में उसने अदालत में पेशी के दौरान आरोप लगाया था कि दो वर्ष पहले गिरफ्तारी के समय उसके साथ एएसआई ने बलात्कार किया था। सूत्रों ने कहा कि न्यायालय के निर्देश पर आज यहां महिला के समक्ष अनेक पुलिस कर्मचारियों को पेश किया गया। महिला ने संबंधित एएसआई को पहचानते हुए आरोप लगाया कि उसने ही उसके साथ बलात्कार किया था। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ बलात्कार और अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए गए।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 10:57 PM
बलात्कारियों के खिलाफ टाडा-पोटा के तर्ज पर कार्रवाई हो - मिश्र
पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने सुझाव दिया है कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायालयों में मुकदमा चलाया जाना चाहिए तथा उनके विरूद्ध कार्रवाई टाडा अथवा पोटा अधिनियम के समान कानून के तहत की जाए। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को लिखे एक पत्र में मिश्र ने बलात्कार के आरोपियों के साथ उग्रवादियों के तरह व्यवहार किया जाना चाहिए तथा उनके विरूद्ध कार्रवाई टाडा अथवा पोटा अधिनियम के समान कानून के तहत उनके खिलाफ विशेष न्यायालयों में मुकदमा चलाया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों को गैर जमानती बनाते हुए ऐसे मामले में उच्च न्यायालय या उससे उपर की अदालतों द्वारा जमानत दिया जाना चाहिए। मानवाधिकार संरक्षण संस्थान के अध्यक्ष मिश्र ने महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं का परिवार न्यायालयों के तर्ज पर विशेष न्यायालय के गठन किये जाने और ऐसे मामलों का निष्पादन छह महीने के भीतर किए जाने की आवश्यकता जतायी। मिश्र ने दिल्ली में चलती बस में 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि ऐसे घृणित कृत्य करने वालों को कडी से कडी सजा हो, इसके लिए कानून में परिवर्तन किया जाना चाहिए।
rajnish manga
25-12-2012, 10:58 PM
कल और आज के अधिकतर समाचार सचमुच हृदयविदारक है और मानवता को कलंकित करने वाले हैं. अखबारों में तो इस प्रकार की और भी अनेकों घटनाएं रिपोर्टित है. क्या सारे भेड़िये जंगल से निकल कर समाज में व्याप्त हो गए है?
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 10:58 PM
कर्नाटक के गुलबर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार
गुलबर्ग। दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना जहां राष्ट्रीय सुर्खियों में हैं , वहीं गुलबर्ग जिले के एक गांव में आज नाबालिग लड़की के साथ दो दिन पहले हुई बलात्कार की एक घटना प्रकाश में आई । पुलिस ने बताया कि चिंचौली तालुक के आईनोली गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने 11 साल की एक बच्ची के साथ खेत में बलात्कार किया । उन्होंने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने का रूख किया लेकिन वहां शिकायत दर्ज नहीं की गई जिसके बाद चिंचौली तालुक की बाल कल्याण समिति ने मामले को उठाया और इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक एन सतीश कुमार से आज मुलाकात की । लड़की का इलाज पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के शोलापुर में चल रहा है । फरार दोषी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है ।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 10:59 PM
नेपाली युवक नाबालिग लड़की का बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के पथरिका नगर में एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर आज एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया । पुलिस उपायुक्त (माधापुर) टी योगानंद ने बताया कि 22 दिसंबर को माधापुर में साढे चार साल की एक लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी। धानू श्रीस उर्फ धानु बहादुर उसे कहीं दूर जगह ले गया और उसने कथित रूप से उसका बलात्कार किया। धानू एक रेस्तरां में रसोइया है। लड़की ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ माधापुर थाने में शिकायत की। घटना के बाद फरार चल रहे बहादुर को आज सुबह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:05 PM
बलात्कार पीड़ित ढाई साल की बच्ची की मौत
वडोदरा। अपने मामा द्वारा कथित रूप से बलात्कार की शिकार ढाई साल की बच्ची की आज यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। हलोल कस्बे में पीड़िता के अंतिम संस्कार में एक स्थानीय नगर निकाय सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस बच्ची से वीरपुर में निजी सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करने वाले उसके मामा ने शुक्रवार की रात को कथित रूप से बलात्कार किया था और फिर उसे झाडियों में फेंक दिया था। नेपाल के मूल निवासी आरोपी ने नाबालिग से उस समय बलात्कार किया था जब वह अपने जीजा के घर गया हुआ था। पीड़िता का पिता उसी फैक्ट्री के एक कमरे में रहता था जहां वह सुरक्षाकर्मी था। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हलोल पुलिस थाने में बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज किया गया और आज पीड़िता की मौत के बाद हत्या का मामला भी जोड़ा गया। शुक्रवार रात को बच्ची से बलात्कार करने के बाद आरोपी ने उसे कंटीली झाड़ियों में फेंक दिया। इलाके के कुछ लोगों ने चीखने की आवाज सुनी और वहां पहुंचे। उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता के पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे वडोदरा के एसएसजी अस्पताल भेजा गया। पीड़िता की मां ने आरोपी को मृत्युदंड की मांग की है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:05 PM
छेड़खानी के आरोप में पूर्व छात्र नेता सहित चार युवक गिरफ्तार
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने आज एक पूर्व छात्र नेता सहित चार युवकों को लड़कियों के साथ छेड़खानी करने और उन्हें अपनी कार में जबरन बैठाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद आरिफ नाम के व्यक्ति की इस शिकायत पर कि आज जब उनकी दो बेटियां अलीसा तथा अलयाना एवं भतीजियां इशरा एवं अमन क्रिसमस पर आयोजित समारोह में भाग लेकर अपने स्कूल से घर लौट रहे थे तो जीप सवार लड़कों ने उनके साथ स्टेडियम के पास छेड़खानी की और उन्हें जबरन गाड़ी में खींच लेने की कोशिश की। चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में रूहेलखंड विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र नेता छत्रपाल सिंह, अमजद खान, अनूप मिश्र तथा रोहित शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि छत्रपाल के खिलाफ पहले से ही आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अनूप के विरूद्ध दस मामले लंबित हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:06 PM
काम दिलाने के बहाने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, महिला समेत दो गिरफ्तार
इंदौर। घरेलू नौकरानी का काम दिलाने के बहाने यहां नाबालिग लड़की से साजिशन दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक युवक और उसकी भाभी को आज धर दबोचा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मतीन (19) और शबनम (22) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में मतीन ने अपनी भाभी शबनम की मदद से 16 वर्षीय लड़की को काम दिलाने के बहाने 23 दिसंबर को एक कमरे में बुलाया। सूत्रों के मुताबिक लड़की के कमरे के भीतर आते ही शबनम बाहर चली गयी और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद मतीन ने लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। सूत्रों ने बताया कि घटना से डरी..सहमी लड़की ने अपनी मां को आज आपबीती सुनायी। इसके बाद मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। पुलिस सम्बद्ध धाराओें मेें आपराधिक मामला दर्ज करके विस्तृत जांच में जुटी है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:06 PM
कांग्रेस कोर ग्रुप ने हालात की समीक्षा की
नई दिल्ली। कांग्रेस कोर ग्रुप ने दिल्ली में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति की आज समीक्षा की और इस बात पर जोर दिया कि पुलिस को मामले से संवेदनशीलता के साथ निबटना चाहिए जबकि हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज शाम हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में रक्षा मंत्री ए के एंटनी, वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने हिस्सा लिया । गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ बैठक में विशेष आमंत्रित थे । सूत्रों के मुताबिक बैठक में इस बात को संज्ञान में लिया गया कि दिल्ली की सड़कों पर शांति है । बैठक को इस तथ्य से अवगत कराया गया कि सरकार ने प्रदर्शनकारी छात्र संगठनों और अन्य समूहों से अपने विचार जे एस वर्मा समिति को भेजने का अनुरोध किया है । गृह मंत्री शिंदे ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और साथ बलात्कार की घटना के बाद अब तक की गई कार्यवाहियों का ब्यौरा दिया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:07 PM
दिल्ली मेट्रो ने नौ स्टेशनों को खोला
नई दिल्ली। राजधानी में 23 वर्षीय छात्रा के सामूहिक बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान तीन दिन तक बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो के नौ स्टेशनों को आज शाम खोल दिया गया। दिल्ली मेट्रो ने अपने व्यस्ततम स्टेशन राजीव चौक के साथ ही बाराखंभा रोड, प्रगति मैदान, मंडी हाउस और खान मार्केट को शाम पांच बजे खोल दिया गया। बाद में केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन और रेस कोर्स स्टेशन को भी खोल दिया गया। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की ओर से कहे जाने के बाद दिल्ली मेट्रो ने रविवार से ही इन स्टेशनों को बंद किया हुआ था। राजीव चौक स्टेशन रविवार को खुला था, लेकिन कल और आज यह बंद रहा।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:08 PM
सामूहिक बलात्कार मामला
दिल्ली पुलिस ने शीला दीक्षित पर निशाना साधा
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बलात्कार पीड़िता के बयान दर्ज करने में वरिष्ठ अधिकारियों की दखलंदाजी का आरोप लगाने के कारण आज एक तरह से प्रदेश की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर निशाना साधा। इस बर्बर कांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को घायल एक पुलिस कांस्टेबल की आज मौत हो गई। दिल्ली पुलिस की यह कड़ी प्रतिक्रिया तब आई है जब मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को लिखे पत्र में बलात्कार पीड़िता के बयान रिकार्ड कराने में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर ‘दखलंदाजी’ के आरोप लगाए और इस संबंध में उन्हें लिखे उपायुक्त (पूर्वी) बी एम मिश्रा के पत्र का हवाला दिया जिसमें उप मंडल आयुक्त उषा चतुर्वेदी ने पीड़िता का बयान दर्ज करने के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का हस्तक्षेप करने की शिकायत की थी। इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस ने कभी भी एसडीएम को प्रश्नों की सूची से पूछने को विवश नहीं किया। एसडीएम ने शिकायत की थी कि पुलिस ने उन्हें उन प्रश्नों की सूची से पूछने को कहा जिसे उन्होंने :पुलिस: तैयार किया था। कुमार ने कहा, ‘पुलिस ने ही जोर दिया था कि लड़की का बयान दर्ज किया जाए क्योंकि दिन प्रतिदिन उसकी हालत खराब होती जा रही है। चतुर्वेदी को मंडल आयुक्त का दायित्व सौंपा गया था।’ उन्होंने कहा कि अगर एसडीएम को किसी भी समय पुलिस का दबाव महसूस हुआ तो वह बयान दर्ज करने से मना कर सकती थीं। जैसे ही शीला दीक्षित ने गृह मंत्री से शिकायत की पुलिस ने तत्काल एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज कराने की मांग की जिसका कानूनी रूप से अधिक महत्व है। पीड़ित युवती के बयान दर्ज करने को लेकर उठे विवाद के बाद आज मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट ने उसका ताजा बयान दर्ज किया । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट ने लड़की का ताजा बयान दर्ज किया।’ बलात्कार पीडिता के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे सफदरजंग अस्पताल के डाक्टरों ने कहा कि पीड़िता की हालत कल के मुकाबले आज बेहतर है और उसकी महत्वपूर्ण जैविक क्रियाओं में पहले की तुलना में मामूली सुधार दिखायी पड़ा है लेकिन वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटीलेटर) पर है हालांकि उसकी स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से स्थिर और सचेत है और अपनी बात व्यक्त कर पा रही है। दूसरी ओर, दिल्ली के जंतर मंतर में लोगों का एक छोटा समूह एकत्र हुआ और उसने राजधानी में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की। कडी पुलिस व्यवस्था के चलते शुरूआती दिनों में प्रदर्शन का केंद्र रहा इंडिया गेट आज भी प्रदर्शनकारियों की पहुंच से बाहर रहा। पुलिस ने इंडिया गेट और रायसीना हिल्स के केवल कुछ इलाकों को आवाजाही के लिए खोला। इससे पहले, दिल्ली पुलिस को केन्द्रीय गृह मंत्रालय से राज्य सरकार के दायरे में लाए जाने की जोरदार मांग कर रही शीला दीक्षित ने शिंदे को लिखे एक पत्र में उपमंडलीय मजिस्ट्रेट :एसडीएम: की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि एसडीएम उषा चतुर्वेदी ने दावा किया है कि जब वह पीड़िता का बयान दर्ज कर रही थीं तो तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता के बयान की वीडियो रिकाडि’ग करने से रोका था। पुलिस अधिकारी चाहते थे कि उपमंडलीय मजिस्ट्रेट इसके लिए उस प्रश्नावली का उपयोग करें जो अधिकारियों ने तैयार की थी। सूत्रों ने बताया कि पत्र के अनुसार जब उषा चतुर्वेदी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की। पुलिस ने एसडीएम की ओर से लगाए गए इन सारे आरोपों से इनकार किया है। उसने गृहमंत्री को लिखे गए शीला के पत्र के ‘लीकेज’ की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, ‘हम एसडीएम उषा चतुर्वेदी की ओर से लगाए गए आरोपों से इनकार करते हैं।’ भगत ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की ओर से लिखे गए बेहद गोपनीय पत्र को मीडिया को लीक किए जाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है।’ वहीं, पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि पीड़िता और उसकी मां का बयान दर्ज किया गया। अगर एसडीएम को लगा कि कुछ गलत है तो उन्होंने बयान क्यों दर्ज किया। उन्होंने कहा कि बयान 21 दिसंबर को दर्ज किया गया लेकिन इतने दिनों बाद 24 दिसंबर को क्यों शिकायत सामने आई और अगर शिकायत दर्ज की गई तो पुलिस के पक्ष को भी सुना जाना चाहिए था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी बातों से पुलिस का जांच कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बातें मीडिया में भी जाहिर कर दी गई। कुमार ने दावा किया कि इससे पहले भी पूर्वी दिल्ली में दंगे के दो मामलों में उन्हें चतुर्वेदी के साथ समस्या का सामना करना पड़ा था। वीडियोग्राफी की प्रक्रिया बाधित करने के दावों को खारिज करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लड़की की मां ने इस पर आपत्ति व्यक्त की थी क्योंकि उन्हें लगा कि यह मीडिया के लोग हैं। घटनाओं का ब्यौरा देते हुए कुमार ने कहा कि एक समय उन्हें लगा कि लड़की बच नहीं पायेगी और पुलिस बयान चाहती थी क्योंकि मृत्यु से पूर्व का बयान एसडीएम दर्ज कर सकते थे। उन्होंने कहा, ‘एसीपी (वसंत विहार) ने नयी दिल्ली के उपायुक्त नील मोहनन से एसडीएम के संबंध में सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने मंडल आयुक्त से सम्पर्क करने को कहा थाक्योंकि उनके अधिकार में कोई महिला एसडीएम नहीं थी इसलिए मंडल आयुक्त धर्मपाल ने चतुर्वेदी को यह काम सौंपा था।’ कुमार ने कहा कि उन्होंने (चतुर्वेदी) ने कहा कि वह इस मामले के तथ्य को जानना चाहती है और उन्हें बसंत बिहार पुलिस थाना ले जाया गया और इसके बारे में जानकारी दी गई और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने बयान दर्ज किया। उन्होंने कहा, ‘उन्हें केवल बयान दर्ज करना था, मामले की जांच करना नहीं।’ बहरहाल, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री की शिकायत की जांच का आदेश दे सकते हैं। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा कि उपायुक्त की ओर से भेजे गए पत्र को लेकर मुख्यमंत्री बहुत दुखी थीं। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए शिंदे को पत्र लिखने का फैसला किया है। उधर, गृहमंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री की इस शिकायत की जांच के आदेश दे सकते हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ‘हम इस शिकायत को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।’
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:09 PM
फरीदाबाद में युवती का शव मिला, बलात्कार कर हत्या की आशंका
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के नवीन नगर इलाके में आज 21 वर्षीय युवती का शव मिला और पुलिस के मुताबिक युवती को कहीं और मार कर यहां फेंक दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद के नवीन नगर में आज सुबह लोगों ने करीब 21 वर्षीय युवती का शव देखा। लोगों के मुताबिक युवती के कपडे अस्त-व्यस्त थे, जिससे आंशका जताई जा रही है कि युवती के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी गला घोंट कर हत्या की गयी होगी। पुलिस का कहना है कि इस युवती को कहीं और मार कर यहां फेंका गया है। थाना सराय ख्वाजा के एसएचओ ब्रहम सिंह का कहना है कि युवती के साथ बलात्कार होने की आशंका की पुष्टि पोस्टमार्टम होने के बाद ही हो सकेगी।
malethia
25-12-2012, 11:10 PM
संगीन मामलों के लिए न्यायिक व्यवस्था में बदलाव की जरूरत: दिग्विजय
गुना (मप्र)। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार एवं बलात्कार जैसे संगीन मामलों के लिए न्यायिक व्यवस्था में परिवर्तन की जरूरत है। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार एवं बलात्कार जैसे गंभीर किस्म के अपराधों में अपील का अधिकार दो-तीन बार प्राप्त होने से उनके निर्णयों में अनावश्यक विलंब होता है। अब जरूरत इस बात की है कि अपील का अधिकार सीमित कर एक बार ही उपलब्ध कराया जाए। उनका मत है कि सिविल और आपराधिक मामलों के लिए अलग-अलग अदालतें होना चाहिए। गुजरात में कांग्रेस की लगातार तीसरी बार हुई पराजय को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि राज्यों में पार्टी राज्य स्तरीय नेतृत्व की कमी पर गंभीरता से विचार कर रही है। चुनावी जीत के लिए राज्य स्तर पर नेतृत्व विकसित करना आवश्यक है, जहां तक मध्यप्रदेश का प्रश्न है, तो यहां पार्टी के पास बेहतरीन नेतृत्व मौजूद है। क्या गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत के अलग-अलग परिणाम पार्टियों की जगह व्यक्तियों की जीत है, इस सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि जीत हमेशा पार्टियों की ही होती है, व्यक्ति की नहीं। दिल्ली बलात्कार मामले पर हुए आंदोलन के हिंसक हो जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह काम कुछ विघ्नसंतोषी तत्वों द्वारा किया गया है। जांच में यह बिन्दु भी शामिल करने योग्य है कि आंदोलन के हिंसक होने के पीछे अरविंद केजरीवाल अथवा योगगुरू बाबा रामदेव के समर्थकों का हाथ तो नहीं है।
दिग्विजय को तो सपने में भी रामदेव और केजरीवाल ही नज़र आते है ,इससे पाकिस्तान को फायदा हुआ है ,क्यूंकि रामदेव और केजरीवाल से पहले साड़ी आश्काएं पाकिस्तान की तरफ जाती थी ....:giggle::giggle::giggle:
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:10 PM
हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में मामूली फेरबदल
शिमला। वीरभद्र सिंह सरकार ने पुलिस विभाग में मामूली फेरबदल करते हुए पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) बी. कमल कुमार को सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है, जो कि पुलिस महानिदेशक आई डी भंडारी के पास था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के. सी. सदयाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण) पृथ्वी राज ने एकदूसरे का स्थान ले लिया है। उप महानिरीक्षक (पुलिस मुख्यालय प्रशासन) अभिषेक त्रिवेदी को आर एम शर्मा के स्थान पर सीआईडी का डीआईजी बनाया गया है। शर्मा के तैनाती आदेश का इंतजार है। इस बीच वी सी फरका को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है जबकि इस वर्ष जून में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने वाले टी जी नेरी को सरकार का सलाहकार बनाया गया है तथा अमित पाल सिंह को विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया है। जे सी चौहान मुख्यमंत्री के निजी सचिव होंगे। अगले कुछ दिनों में प्रमुख प्रशासनिक फेरबदल होने की भी संभावना है जब मुख्यमंत्री 28 दिसम्बर को राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में हिस्सा लेकर वापस आएंगे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:10 PM
दिल्ली गेंग रैप के विरोध में उद्योगपतियों ने किया प्रदर्शन
इंदौर। दिल्ली में गैंग रेप की घटना को लेकर शहर में गुस्सा बना हुआ है। विभिन्न संगठनों के बाद अब उद्योगपतियों ने भी अपना विरोध जताया है। आज एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज के बैनर तले फैक्ट्री संचालकों और उसमें कार्यरत कर्मचारियों ने पोलोग्राउंड चौराहे पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। रैली के रूप में उद्योगपति एआईएमपी भवन से चौराहे पर पहुंचे थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बडजात्या ने दिल्ली की घटना को समाज के माथे पर कलंक बताया है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:11 PM
चीन में असली नाम से इंटरनेट पंजीकरण करने की व्यवस्था
पेइचिंग। चीन सरकार साइबर अपराध की बढती घटनाओं को रोकने के लिए इंटरनेट यूजर को अपनी सही पहचान के साथ इंटरनेट पंजीकरण कराने की योजना पर विचार कर रही है। सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार देश में उच्च अधिकारियों के बीच हाल में इस मुद्दे गहन विचार विमर्श हुआ जिसके तहत इंटरनेट पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति को अपनी सही पहचान के रूप में सरकारी स्तर पर जारी पहचान को प्रस्तुत करके पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ ही यूजर को पंजीकरण में अपने लैंड लाइन अथवा मोबाइल नम्बर को भी अंकित करना होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक मात्र सुरक्षित तरीका है जिससे इंटरनेट पर बढते अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है और लोगों को साइबर अपराध से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तीरके से इंटरनेट को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बनाया जा सकता है। सरकार ने देश में अफवाह फैलाने अथवा अराजकता को बढ़ावा देने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया था, जिसका सकारात्मक असर देखते हुए इंटरनेट के लिए भी इस तरह के कानून बनाने पर विचार किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट के माध्यम से होने वाली भ्रष्टाचार और अपराध की घटनाओं को इस कानून के अस्तित्व में आने के बाद नियंत्रित किया जा सकता है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:11 PM
मिर्जा गालिब के जन्मदिवस पर मुशायरा आयोजित होगा
भोपाल। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वावधान में यहां प्रसिद्ध शायर मिर्जा गालिब के जन्मदिवस के अवसर पर 27 दिसंबर को मुशायरा आयोजित किया जाएगा। उर्दू अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कुरैशी और उपाध्यक्ष जफर बेग की उपस्थिति में एक सेमीनार भी आयोजित किया जाएगा जिसमें दिल्ली के मुजफ्फर हनीफ और प्रो. आफाक अहमद भी शामिल होंगे। इस आयोजन में मुख्तार नादिर जबलपुर, जुबैर बहादुर जोश इंदौर, डा. जलील उररहमान बुरहानपुर, अशोक सागर, अरमान अकबर आबादी, काजी मलिक नवेद, अली अब्बास उम्मीद, डा. आजम और जफर नसीमी भोपाल अपनी रचनाएं पेश करेंगे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:12 PM
युवती ने नौ लोगों के खिलाफ यौन शोषण का दर्ज कराया मामला
बीकानेर। गंगानगर के महिला थाने में एक युवती का यौन शोषण करने के आरोप में एक नेता सहित नौ प्रभावशाली लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त युवती ने तीन चार दिन पहले पुलिस अधीक्षक संतोष चालके को अपने पति संदीप बजाज के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि संदीप ने उससे दिखावे के लिए शादी करके उसे देह व्यापार में धकेल दिया और उसकी अश्लील फि ल्म बनाकर उसे जबरन एक नेता, एक कालोनाइजर, एक सरकारी कर्मचारी सहित कुछ सम्पन्न लोगों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया। मूल रूप से सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र की बिन मां-बाप की इस युवती ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए यह सब सहन करती रही, लेकिन जब संदीप के अत्याचारों की हद हो गई, तब उसने पुलिस अधीक्षक को आप बीती सुनाई। उसने बताया कि संदीप सहित कुछ लोगों का एक गिरोह है, जिसने सात-आठ लड़कियों को फ ंसाकर उनके साथ कु छ सम्पन्न लोगों के अश्लील चित्र बना लिये है जिनके जरिए वह उन लोगों को ब्लैक मेल कर रहे है। उधर पुलिस ने चालके के आदेश पर कल ही संदीप बजाज को दबोंच लिया जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरूकर दिये है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:13 PM
नरेंद्र मोदी को गुजरात में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया
गांधी नगर। नरेंद्र मोदी को आज सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिससे कल उनके चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा के सभी 115 विधायक मौजूद थे। पूर्व मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे वाजू वाला ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और चार अन्य वरिष्ठ विधायकों ने इसका समर्थन किया। इस प्रस्ताव के सर्वसम्मति से पारित होने के बाद जेटली ने मोदी के चुने जाने की घोषणा की। राज्यपाल कमला बेनीवाल कल मोदी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:13 PM
विज्ञान नीति को कल कैबिनेट दे सकती है मंजूरी
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कल नयी विज्ञान नीति को मंजूरी दिये जाने की संभावना है । इस नीति का उददेश्य भारत को 2020 तक दुनिया की पांच शीर्ष वैज्ञानिक शक्तियों में से एक बनाना है । विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन नीति 2013 में महिला वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने का भी प्रस्ताव है । कोलकाता में तीन जनवरी को भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस नीति को जारी करेंगे । अधिकारियों ने बताया कि नीति का उददेश्य खोज और अनुसंधान की गति तेज करना है ताकि त्वरित, सतत और समावेशी विकास के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिले ।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:21 PM
क्रिसमस पर पोप ने सीरिया में रक्तपात खत्म करने की अपील की
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22066&stc=1&d=1356463281
वेटिकन सिटी। पोप बेनेडिक्ट 16वें ने आज क्रिसमस के मौके पर दिए अपने संदेश में हिंसाग्रस्त सीरिया में ‘रक्तपात का अंत’ करने का आह्वान किया। पोप ने कहा, ‘दुनिया में एक उम्मीद है। यह बात है कि इस समय हालात काफी मुश्किल भरे हैं।’ उन्होंने सीरिया के लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, ‘सीरिया में रक्तपात का अंत, शरणार्थियों के लिए राहत सामाग्री की सहज आपूर्ति और राजनीतिक समाधान के लिए संवाद सुनिश्चित होना चाहिए।’ पोप के क्रिसमस संदेश को सुनने के लिए सेंट पीटर्स स्क्वायर पर 40 हजार लोग जमा थे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:23 PM
राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी का भाजपा में विलय 21 जनवरी को होगा: कल्याण सिंह
लखनउ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने आज यहां घोषणा की है कि वे राजधानी लखनउ में 21 जनवरी को एक विशाल रैली का आयोजन कर अपनी राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी का भाजपा में विलय कर देंगे। कभी भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे कल्याण सिंह ने आज यहां गुलालाघाट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 89वें जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वे भाजपा में शामिल हो चुके हैं और इसकी औपचारिक घोषणा 21 जनवरी को की जायेगी। प्रदेश में भाजपा की दो सरकारों में मुख्यमंत्री रहे सिंह ने वाजपेयी को विश्व का लोकप्रिय नेता बताते हुए याद दिलाया कि वर्ष 1999 में जब वाजपेयी की राजग सरकार एक मत से गिरी तो वैसे मौके पर भी उन्होंने खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं की। समारोह में उपस्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी में कल्याण की वापसी को शुभ बताते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सिंह के नेतृत्व में भाजपा शानदार कामयाबी हासिल करेगी। लखनउ से सांसद लालजी टंडन ने कहा कि कल्याण सिंह उनके बड़े भाई हैं और हमेशा रहेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ने राष्ट्र निर्माण में वाजपेयी के योगदान का उल्लेख किया और उनके शासनकाल में हुए पोखरन परमाणु विस्फोट का जिक्र कर कहा कि उनके शासनकाल में महंगाई काबू में रही एवं देश ने चौतरफा विकास किया। वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में केन्द्र सरकार के कथित जनविरोधी नीतियों का खुलासा करने के लिये ‘अटल सुशासन यात्रा’ की शुरआत की गयी। ‘अटल सुशासन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पांच दिन तक चलने वाली यह यात्रा रायबरेली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और जनता को संप्रग सरकार की विफलताओं एवं अटल राज के सुशासन की याद दिलायेगी।
malethia
25-12-2012, 11:24 PM
सावधान! मिनी स्कर्ट और टॉप पहनने पर होगी गिरफ्तारी
लंदन : स्वाजीलैंड में महिलाओं को चेतावनी दी गई है कि मिनी स्कर्ट और टॉप पहनने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, क्योंकि ऐसे परिधान से महिलाओं के पेट का हिस्सा दिखाई देता है। स्वाजीलैंड दक्षिण अफ्रीका की सीमा से सटा एक साम्राज्य है, जो चारों ओर अन्य देशों से घिरा हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता वेंडी लेटा ने कहा कि पुलिस 1889 के एक कानून को लागू करेगी, जिसमें शिकायत मिलने पर अनैतिक तरीके से कपड़े पहनने के आरोप में गिरफ्तारी का प्रावधान है। समाचार पत्र टाइम्स ऑफ स्वाजीलैंड के मुताबिक लेटा ने कहा, बलात्कारियों का काम आसान हो जाता है, क्योंकि आधे अधूरे वस्त्र पहनी महिलाओं के कपड़े हटाना आसान होता है। लेटा के मुताबिक कम वस्त्र पहनने वाली महिलाएं अनावश्यक रूप से दूसरों का ध्यान खींचती हैं। नवम्बर में दुष्कर्म के खिलाफ मिनी स्कर्ट में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया था।
2000 में सरकार ने एक कानून बनाया था, जिसके मुताबिक 10 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए कम से कम घुटनों तक लम्बी स्कर्ट पहनना अनिवार्य है। यह कानून व्यभिचार तथा एड्स का प्रसार रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है। हालांकि स्तनपान या सांस्कृतिक परिधान पहनने को कानून के दायरे से बाहर रखा गया है।
malethia
25-12-2012, 11:27 PM
गैंगरेप: महिला अधिकारों के हक में अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मामला हमें लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ पूरे विश्व एवं भारत में महिला के अधिकारों के लिए लगातार लड़ाई जारी रखने की पुरजोर याद दिलाता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने कहा कि नई दिल्ली में एक युवती और उसके साथी के साथ हाल ही में हुए हिंसक हमले के बारे में जानकर हम भी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित और उसके परिवार का हमें ख्याल है और हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं।
दिल्ली की घटना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वेनट्रेल ने कहा कि यह हम लोगों को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ और विश्व एवं भारत में महिलाओं के लिए लगातार लड़ते रहने की याद दिलाता है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:29 PM
दुर्घटना में असमी अभिनेत्री की मौत
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22067&stc=1&d=1356463729
गुवाहाटी। असम के उत्तर लखीमपुर जिले में आज सडक दुर्घटना में पहली असमी फीचर फिल्म की अभिनेत्री अम्बिका बरुआ और उनके दामाद की मौत हो गई। यह हादसा उनकी कार के र्इंटों से लदे एक ट्रक के टक्कर मारने से हुआ। श्रीमती बरुआ अपनी पुत्री, दामाद और एक ड्राइवर के साथ सोनितपुर जिले में तेजपुर जा रही थीं। हादसे में श्रीमती बरुआ और उनके दामाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीमती बरुआ ने पहली असमी फीचर फिल्म 'जयमती' में काम किया था, जो 1935 में रिलीज हुई थी।
malethia
25-12-2012, 11:29 PM
गैंगरेप केस: कांस्टेबल के परिजनों को ढाई लाख देंगे बिग b
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ‘दक्षिण भारतीय शिक्षा समाज’ (एसआईईएस) द्वारा पुरस्कार में मिले ढाई लाख रूपये को दिल्ली पुलिस के दिवंगत कांस्टेबल सुभाष चंद तोमर के परिजनों को दान में देने का फैसला किया है।
एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के विरोध में इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन में यह कांस्टेबल घायल हो गये थे और उनकी आज मौत हो गई।
उन्होंने इस घटना पर दुख जताया और उम्मीद जताई कि सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों से निबटने वाले कानून में बदलाव करेगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:35 PM
असम की उम्मीद बरकरार
गुवाहाटी। असम ने आंध्र के खिलाफ यहां ड्रॉ छूटे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल करके नॉकआउट चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी। आंध्र ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाए थे, जिसके जवाब में असम ने अपनी पारी पांच विकेट पर 394 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। आंध्र ने अपनी दूसरी पारी मंगलवार को बिना किसी नुकसान के दस रन से आगे बढ़ाई और जब उसका स्कोर सात विकेट पर 229 रन था तब मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:35 PM
आईपीएल-छह से दूर रहेंगे एंडरसन
नई दिल्ली। भारत को टेस्ट सीरीज में झकझोरने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज की तैयारी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण से दूर रहेंगे। आईपीएल छह के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले वर्ष तीन फरवरी को होनी है, लेकिन एंडरसन ने कहा कि वह नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। मैं नीलामी के लिए अपना नाम नहीं भेजूंगा। हमारे पास अगले 12 महीने बहुत व्यस्त रहेंगे, लेकिन मैंने खुद को आईपीएल से दूर रखने का फैसला किया है, क्योंकि मैं खुद को एशेज के लिए फिट रखना चाहता हूं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:36 PM
उथप्पा-कुणाल के शतक
हुबली। अनुभवी रॉबिन उथप्पा की शतकीय पारी और कुणाल कपूर के लगातार दूसरी पारी में शतक से कर्नाटक ने मंगलवार को यहां हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच ड्रॉ खेला। कर्नाटक ने इससे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी हल्की उम्मीदें जीवंत रखी, लेकिन हरियाणा दौड़ से बाहर हो गया। हरियाणा ने पहली पारी में आठ विकेट पर 587 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। कर्नाटक पहली पारी में 272 रन ही बना पाया। फॉलोआॅन के बाद हालांकि दूसरी पारी में उसने दो विकेट पर 332 रन बनाए। उथप्पा ने 172 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 137 रन बनाए, जबकि कुणाल कपूर ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। कुणाल ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे और इस तरह से वह दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले कर्नाटक के पहले बल्लेबाज बने।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:36 PM
भारत-पाक मैच की टिकटों की आनलाइन बिक्री करेगा कैब
कोलकाता। भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का मेजबान बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) करीब तीन हजार टिकटों की गुरुवार से आनलाइन बिक्री करेगा। कैब ने इसकी जानकारी दी। कैब ने कहा कि 500, 1000 तथा 1500 रुपए कीमत वाली टिकटें 27 दिसंबर से ‘क्याजूंगा डाट कॉम’ से आनलाइन खरीदी जा सकती हैं। इन टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:37 PM
दबंग-2 पर भारी किन्नर
बडवानी। मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर समाज सम्मलेन में हो रहे नृत्य समारोहों के चलते देश में करोड़ों का व्यवसाय कर रही सलमान खान की फिल्म दबंग-2 को यहां दर्शकों के लाले पड़ गए। आयोजन स्थल सेंधवा के एकमात्र सिनेमागृह के समीप होने के चलते दर्शकों का हुजूम सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग-2 के बजाए किन्नरों के रंगारंग कार्यक्रमों की ओर आकर्षित हो रहा है। सिनेमागृह संचालक संजय गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि किन्नर अपनी मस्ती में फिल्मी गानों पर अपनी नृत्य विधा का प्रदर्शन करने लगते हैं और दर्शक दबंग-2 की बजाए पड़ोस में चल रहे किन्नर समारोह में दर्शकों को सड़क पर भी जमावड़ा हो रहा है। सलमान खान के फैन अहमद अली और विष्णु कुशवाह ने बताया कि वे रोज फिल्म देखने का मन बना कर घर से निकलते है, लेकिन उन्हें किन्नरों का नाच ज्यादा पसंद आ रहा है। सड़क के अलावा देखने वाले ऊंची इमारतों यहां तक कि पेड़ों पर भी चढ़ कर नृत्य का आनंद ले रहे है। सेंधवा शहर थाना प्रभारी जी. एस. गिनोदिया ने बताया कि किन्नारों के रंगारंग कार्यक्रमों के चलते सड़क पर उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो दिन हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, साथ ही अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है। आयोजकों को अपने कार्यक्रम पांडाल के अन्दर निजता में ही करने की ताकीद दी गई है। उक्त आयोजन में देश के विभिन्न प्रान्तों से आए किन्नर 31 दिसम्बर तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करेंगे। इसके तहत मंगलवार को कलश यात्रा भी निकाली गई।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:37 PM
जहीर ने दिलाई मुम्बई को रोमांचक जीत
इंदौर। तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने एक स्पैल में पांच विकेट लिए जिससे मुम्बई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप लीग चरण में इस सत्र के सबसे रोमांचक मैच में मंगलवार यहां मध्य प्रदेश को सात रन से हराया। मध्यप्रदेश ने मैच के आखिरी दिन यहां 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 303 रन बनाए। इस तरह से मुम्बई ने सत्र की पहली जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी। मुम्बई के अब 20 अंक है और वह ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर है। मध्यप्रदेश के भी 20 अंक हैं, लेकिन अधिक जीत के कारण वह तीसरे स्थान पर है। यदि दिन के खेल का आकर्षण मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज जलज सक्सेना की 128 रन की बेहतरीन पारी रही तो जहीर का लंच के बाद का स्पैल भी बेहद महत्वपूर्ण रहा। इसके बाद आखिरी 20 मिनट में मैच बेहद रोमांचक बन गया था और दोनों टीम जीत की स्थिति में थी। मध्यप्रदेश के 11वें नंबर के बल्लेबाज ईश्वर पांडे (24) ने जहीर पर मिडविकेट पर छक्का जमाया और इसके बाद अभिषेक नायर पर लगातार दो छक्के लगाए। अब मध्यप्रदेश को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। पांडे ने हालांकि नायर पर तीसरा छक्का जड़ने के प्रयास में डीप एक्स्ट्रा कवर पर कैच थमा दिया। इससे मुम्बई के खिलाड़ी झूमने लगे। मैच बेहद रोमांचक रहा, क्योंकि एक बार मध्यप्रदेश की जीत सुनिश्चित लग रही थी और यहां तक कि मुम्बई के गेंदबाजों ने नकारात्मक लाइन पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी, लेकिन जहीर ने लगातार 13 ओवर किए और इस बीच पांच विकेट लेकर पासा पलट दिया। इससे पहले सुबह मुंबई ने पांच विकेट पर 192 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 250 रन बनाकर समाप्त घोषित की। नायर ने नाबाद 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:38 PM
आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट आज से
श्रीलंका करारा जवाब देने को तैयार
मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मंगलवार को फिटनेस टेस्ट देने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है। आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 137 रन से जीता था, लेकिन श्रीलंका डेढ़ दशक से भी अधिक समय पहले मुथैया मुरलीधरन के साथ यहां घटी घटना से प्रेरणा लेकर करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। आस्ट्रेलिया ने अभी तक अंतिम एकादश का चयन नहीं किया है, क्योंकि क्लार्क को लेकर अब भी संदेह की स्थिति बनी हुई है। आस्ट्रेलिया ने क्लार्क की जगह पर स्टैंडबाई के रूप में उस्मान ख्वाजा को भी टीम में रखा है। उनकी अनुपस्थिति में शेन वाटसन पहली बार टीम की अगुवाई करेंगे। घुटने की नीचे की नस में खिंचाव से जूझ रहे क्लार्क को हालांकि विश्वास है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस बॉक्सिंग डे मैच के लिए वह फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी स्थिति में प्रत्येक दिन सुधार हो रहा है, लेकिन मंगलवार को फैसला नहीं किया गया। मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं फिट हो जाऊंगा। मैं शत प्रतिशत फिट नहीं हूं, लेकिन पिछले तीन दिन में निश्चित तौर पर बहुत सुधार हुआ है। तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज बेन हिल्फेन्हास की जगह टीम में रखा गया है। मिशेल जॉनसन की टीम में वापसी हुई है जबकि मिशेल स्टार्क को विश्राम दिया गया है। श्रीलंका ने एमसीजी पर इससे पहले आखिरी मैच 1995 में खेला था। यह वही मैच था जिसमें आॅफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अंपायर डेरेल हेयर ने सात बार नोबॉल करार दिया था। इस बार आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के कारण श्रीलंकाई टीम चर्चा में है। आईसीसी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज कर दिया था। श्रीलंका ने अब तक आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीता है, लेकिन कप्तान माहेला जयवर्द्धने को विश्वास है कि उनकी टीम यह मैच जीत सकती है। उन्होंने कहा कि टीम मुरलीधरन प्रकरण से प्रेरणा लेगी और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल कायम करने की कोशिश करेगी। जयवर्द्धने ने कहा कि हम पहले भी यहां कुछ विपरीत परिस्थितियों से गुजरे हैं। इनमें 1995 का मैच भी था। मुझे नहीं लगता कि इससे हमारी टीम प्रभावित होगी। इससे हमें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिल सकती है। श्रीलंकाई टीम दर्शकों के व्यवहार को लेकर चिंतित नहीं है। जयवर्द्धने ने कहा कि यहां श्रीलंका के भी काफी समर्थक मौजूद रहेंगे और यह काफी अच्छा होगा। यह सिडल के खिलाफ भी जा सकता है। दर्शक क्या करते हैं उस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। हमारे कई युवा खिलाड़ी समझ भी नहीं पाएंगे कि दर्शक क्या बोल रहे हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:38 PM
संगकारा बन सकते हैं 10,000 क्लब के सदस्य
मेलबर्न। श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा इस टेस्ट में दस हजार रन बनाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। संगकारा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 40 रन की जरूरत है। उन्होंने अभी तक 114 मैच की 194 पारियों में 55. 64 की औसत से 9960 रन बनाए हैं। संगकारा भी यह उपलब्धि हासिल करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि 10,000 टेस्ट रन बनाने से बल्लेबाज बाकी बल्लेबाजों से थोड़ा अधिक याद किया जाता है। उम्मीद है कि मैं यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहूंगा। श्रीलंकाई बल्लेबाजों में अब तक माहेला जयवर्द्धने (10,671) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। संगकारा यदि पहली पारी में ही 40 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह सबसे कम पारियों(195) में 10,000 रन पूरे करने के सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:38 PM
गुजरात ने पंजाब को 37 रन से हराया
वलसाड। बाएं हाथ के स्पिनर राकेश धु्रव के पांच विकेट की मदद से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट ग्रुप-ए मैच में मंगलवार को यहां शीर्ष पर चल रहे पंजाब को 37 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। कर्नाटक की टीम 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे जल्द ही उसका स्कोर नौ विकेट पर 130 रन हो गया। सरबजीत लड्डा (29) और संदीप शर्मा (नाबाद 31) ने इसके बाद अंतिम विकेट के लिए 63 रन जोड़कर गुजरात की चिंताएं बढ़ाई, लेकिन धु्रव ने लड्डा को बोल्ड करके अपनी टीम को जीत दिला दी। धु्रव ने 76 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रुस कलारिया ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 38 रन पर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पंजाब की ओर से मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। पंजाब का यह अंतिम लीग मैच था और इस हार के बावजूद वह ग्रुप-ए से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना। दूसरी तरफ गुजरात को छह अंक मिले और उसके सात मैचों में 21 अंक हो गए हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:40 PM
राजस्थान-सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी मैच ड्रॉ
जयपुर। गत दो बार के चैम्पियन राजस्थान ने बडौदा के खिलाफ मंगलवार को ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच में पहली पारी की बढ़त पर तीन अंक हासिल किए। राजस्थान ने सौराष्ट्र के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा था। सौराष्ट्र ने 88 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया। राजस्थान को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले और वह अब सात मैचों से मात्र आठ अंक लेकर ग्रुप में आठवें स्थान पर है। सौराष्ट्र के हिस्से में एक अंक आया और उसके इतने ही मैचों से 17 अंक हैं और वह होड़ में बना हुआ है। सौराष्ट्र के लिए एस कोटक ने 54, शेल्डन जैक्सन ने 32,चेतेश्वर पुजारा ने 24, कप्तान जयदेव शाह ने 34, अर्पित वसावदा ने नाबाद 28 और कमलेश मकवाना ने नाबाद 25 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी ने 42 रन पर तीन विकेट, पंकज सिंह ने 75 रन पर एक विकेट और सुमित माथुर ने 31 रन पर एक विकेट लिया।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:40 PM
क्वार्टर फाइनल में पहुंचा उत्तर प्रदेश
चेन्नई। प्रवीण गुप्ता और अली मुर्तजा की दमदार गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट ग्रुप-बी मैच में तमिलनाडु को 195 रन से रौंदकर अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बनाते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस हार के साथ तमिलनाडु की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई। उत्तर प्रदेश के 421 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने मंगलवार को अपनी पारी को बिना विकेट खोए पांच रन से आगे बढ़ाया। अभिनव मुकुंद (54) और मुरली विजय (24) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद तमिलनाडु ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 225 रन पर ढेर हो गई। मध्य क्रम में सिर्फ एबी अरूण कार्तिक (70) ही टिककर खेल पाए। उत्तर प्रदेश की ओर से गुप्ता ने 95 रन देकर चार जबकि अली मुर्तजा ने 62 रन देकर तीन सहित मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। मुर्तजा ने पहली पारी में शतक भी जमाया था। इस जीत से उत्तर प्रदेश की टीम सात मैचों में 27 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:40 PM
राज्यवर्धन को राष्ट्रीय निशानेबाजी में स्वर्ण
नई दिल्ली। एथेंस ओलिंपिक के रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को यहां विश्व के पूर्व नंबर एक निशानेबाज रोंजन सोढ़ी और मोहम्मद असाब को पीछे छोड़कर 56वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्द्धा में सेना के राठौड़ ने क्वालीफार्इंग में 144 और फाइनल में 46 का स्कोर बनाकर सोने का तमगा जीता। उत्तर प्रदेश के असाब ने 141 और 46 के स्कोर के साथ रजत और सोढ़ी ने 138 और 48 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक हासिल किया। डबल ट्रैप जूनियर वर्ग का खिताब दिल्ली के श्याम मसूद ने जीता। वह सीनियर वर्ग में चौथे स्थान पर रहे थे। मसूद ने कुल 136 का स्कोर बनाया। हरियाणा के अंकुर मित्तल (134)ने रजत और आंध्र प्रदेश के अशेर नोरिया (131) ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों की सेंटर फायर पिस्टल स्पर्द्धा में सेना के आेंकार सिंह और बीएसएफ के अमित कुमार पिलानिया 289 के समान स्कोर के साथ बढ़त पर हैं। समरेश जंग (288) का नंबर उनके बाद आता है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:41 PM
प्रशंसकों के समर्थन से आंसू आ गए : तेंदुलकर
नई दिल्ली। एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही प्रशंसकों के प्यार भरे संदेश पा रहे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि इस प्यार और समर्थन से उनकी आंखों में आंसू आ गए। रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर अपने फैसले की घोषणा करने के बाद मसूरी में छुट्टियां मना रहे हैं। तेंदुलकर के इस फैसले से कई लोग हैरान थे। इस महान बल्लेबाज ने जब अपने इस फैसले के बाद अपना ट्विटर एकाउंट खोला तो वह संन्यास के बाद मिली भावुक प्रतिक्रियाओं से अभिभूत हो गए। तेंदुलकर ने लिखा कि वर्षों से, विशेषकर पिछले कुछ दिनों से आप लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद करने को मेरे पास काफी शब्द नहीं हैं। आपकी प्रतिक्रिया से मेरा दिल खुश हुआ और कभी कभी मेरी आंखों में आंसू भी आए। हमारी एकदिवसीय यात्रा के जादुई लम्हें बाकी जीवन मेरे साथ रहेंगे। आप सभी लोगों का धन्यवाद। तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक और 96 अर्द्धशतक की मदद से 18426 रन बनाए। वह वनडे में सर्वाधिक मैच, रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। छह विश्व कप में खेलने वाला दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 50 ओवर के प्रारूप में दोहरा शतक जड़ने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज है। आधुनिक युग के सबसे सम्पूर्ण बल्लेबाज माने जाने वाले तेंदुलकर ने अपने वनडे कॅरियर का सबसे बड़ा लम्हा पिछले साल देखा जब भारतीय टीम ने अपने इतिहास में दूसरी बार 50 ओवर का विश्व कप जीता। तेंदुलकर हालांकि टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने पांच दिनी प्रारूप में अब तक 194 मैचों में 51 शतक की मदद से 15645 रन जुटाए हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:42 PM
तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : हनीफ
कराची। पाकिस्तान के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने सचिन तेंदुलकर को आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन से बेहतर करार दिया और कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जितने भी बल्लेबाजों को देखा उनमें भारतीय स्टार सर्वश्रेष्ठ है। हनीफ ने कहा कि मैं उन भाग्यशाली लोगों में शामिल हूं जिन्होंने ब्रेडमैन और तेंदुलकर को खेलते हुए देखा है और मेरे विचार में मैंने जिन बल्लेबाजों को देखा है, उनमें तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ है। हनीफ को भी कभी लिटिल मास्टर कहा जाता था। पचास और साठ के दशक के इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने तेंदुलकर से बेहतर दूसरा खिलाड़ी नहीं देखा। मुझे यह सुनकर बड़ा दुख हुआ कि तेंदुलकर ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उम्मीद है कि वह टेस्ट मैच खेलना जारी रखेगा।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:42 PM
सचिन की कमी ज्यादा महसूस होगी: वाडेकर
मुम्बई। पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर ने कहा है कि भले ही सचिन तेंदुलकर पिछले कुछ समय से लगातार वनडे टीम का हिस्सा न रहे हों, लेकिन अब उनके कभी वनडे टीम में शामिल नहीं होने के एहसास से उनकी कमी और अधिक महसूस होगी। सचिन के अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा से भले ही आलोचक और उनके प्रशंसक खुश न हों, लेकिन वाडेकर का मानना है कि सचिन ने संन्यास के लिए सही समय चुना है। वाडेकर ने कहा कि सचिन ने वनडे से संन्यास लेने की घोषणा के लिए सही समय का चयन किया है। सचिन को इस बात का एहसास होगा कि टीम को मजबूती देने के लिए अब प्रतिभाशाली और युवा खिलाड़ियों की जरूरत है। मेरा मानना है कि संन्यास का यह बिल्कुल सही समय है। सचिन ने 463 वनडे खेले हैं तथा 18 हजार से अधिक रन बनाए।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:43 PM
आयरलैंड में कैथोलिक चर्च का नए गर्भपात कानून का विरोध
डबलिन। आयरलैंड की कैथोलिक चर्च के प्रमुख धर्मगुरू ने क्रिसमस के अवसर पर अपने सभी समर्थकों से गर्भपात कानून की सरकारी योजना का विरोध करने का आह्वान किया है। आयरलैंड में गर्भपात कानून पर रोक होने के कारण पिछले माह भारतीय मूल की एक महिला की मौत के बाद यूरोप की मानवाधिकार अदालत ने सरकार की कड़ी आलोचना की थी। उसके बाद आयरलैंड सरकार ने अपने मौजूदा कानून में फेरबदल का फैसला किया था और अब इस कानून में बदलाव किया जा रहा है। धर्मगुरू सी.एन. ब्राडी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि किसी भी सरकार को निर्दोष प्राणी पर अत्याचार करने का अधिकार नहीं है। मुझे लगता है कि जीवन को प्राणी का मौलिक अधिकार समझने वाला हर इंसान गर्भपात कानून में बदलाव की सरकार की इस कोशिश का विरोध करेगा। पिछले माह देश में गर्भपात कानून के कारण डॉक्टरों के इनकार करने से एक भारतीय महिला की मौत के बाद प्रधानमंत्री एंडा केनी ने पुराने कानून में बदलाव करके महिला की जान को खतरा होने की स्थिति में गर्भपात की इजाजत देने वाला कानून बनाने की घोषणा की है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:43 PM
खेत में उतरा विमान गिरा, दो की मौत
यांगून। म्यांमा के शान प्रांत में एअर बागान का यात्री विमान आज घने कोहरे के कारण रनवे की जगह धान के खेत में उतर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई तथा दस अन्य घायल हो गए। म्यांमा के सरकारी टेलीविजन चैनल ने खबर दी कि शान प्रांत के हेहो हवाई अड्डे के ऊपर उड़ रहा यह विमान घने कोहरे के कारण खेत में उतर गया, जिसमें एक 11 वर्षीय बच्चे की तथा एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में चार विदेशी यात्री तथा एक पायलट जख्मी हो गया। विमान में कुल 63 यात्री थे, जिनमें 51 विदेशी थे। एअर बागान म्यांमा में हवाई सेवा देने वाली पांच विमानन कंपनियों में से एक है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:44 PM
खत्म नहीं की जाए सजा-ए-मौत
पाकिस्तान के इस्लामी संगठन ने सरकार को दी सलाह
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार को सलाह देने वाले एक इस्लामी निकाय ने कहा है कि सजा-ए-मौत खत्म करने का कोई भी कदम शरियत के खिलाफ जाएगा। ‘इस्लामी नजरियाती काउंसिल’ या इस्लामी विचारधारात्मक परिषद ने ऐलान किया है कि सजा-ए-मौत का खात्मा शरियत के खिलाफ है। उसने सरकार से कहा कि इस मुद्दे पर संसद में कोई विधेयक पेश करने से पहले उससे सलाह मशविरा कर ले। काउंसिल ने मौलाना मोहम्मद खान शेरानी की अध्यक्षता में कल संपन्न एक बैठक के बाद यह ऐलान किया। अनेक प्रमुख धर्मगुरू और अवकाशप्राप्त न्यायाधीश इस निकाय के सदस्य हैं। बैठक में सरकार से मांग की गई कि सजा-ए-मौत से सम्बंधित कोई भी विधेयक विचार के लिए काउंसिल को भेजा जाए। काउंसिल एक संवैधानिक निकाय है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनों पर निगाह रखता है कि वे इस्लाम की शिक्षाओं और शरियत के विपरीत नहीं हों। रिपोर्ट्स से यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान सरकार यूरोपीय संघ के साथ कारोबार के लिए वरीयता की सामान्य प्रणाली (जीएसपी) तक पहुंच और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के दबाव के चलते सजा-ए-मौत को उम्रकैद में बदलने पर विचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि 2008 में जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नीत गठबंधन सत्ता में आई, तो उसने सजा-ए-मौत के आदेशों की तामील पर अनौपचारिक रोक लगा दी। पीपीपी नीत सरकार के इस कदम से सजा-ए-मौत का इंतजार कर रहे जिन बंदियों को फायदा पहुंचा, उनमें सरबजीत सिंह भी शामिल है। बहरहाल, पिछले ही माह एक सैनिक को सजाए मौत दी गई। इस सैनिक ने अपने एक सहयोगी की हत्या कर दी थी। वह चार साल पहले सजा-ए-मौत पर लगी रोक के बाद से फांसी पर चढ़ने वाला पहला शख्स है।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:44 PM
किशिदा होंगे जापान के नए विदेश मंत्री
टोक्यो। जापान के निचले सदन के सांसद फ्यूमियो किशिदा देश के नए विदेश मंत्री होंगे। भावी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने किशिदा को विदेश मंत्री बनाने की घोषणा की है। जापान की संवाद समिति क्योदो ने आज बताया कि चीन और दक्षिण कोरिया के साथ जापान के बिगड़े सम्बंधों को पटरी पर लाने की जरूरत के बीच अबे ने देश के इस अति महत्वपूर्ण पद पर किशिदा को नियुक्त करने का फैसला किया है। इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में पूर्व विदेश मंत्री योरिको कावागुची को ही दोबारा इस पद पर नियुक्त किए जाने सम्बंधी कयास लगाए थे। अबे कल औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लेंगे। संभावना है कि इसके तुरंत बाद ही अबे अपने नए मंत्रिमंडल का भी चुनाव कर लेंगे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:44 PM
गुस्से में पगलाए व्यक्ति ने स्कूली बच्चों पर चढ़ाई कार, 13 बच्चे घायल
बीजिंग। चीन में अपनी बेटी की हत्या पर अदालत के फैसले से नाराज एक व्यक्ति ने गैस टैंक और पटाखों से लदी अपनी कार 23 स्कूली छात्रों के एक समूह पर चढ़ा दी, जिससे मिडल स्कूल के 13 बच्चे घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि 48 वर्षीय यिन ताइजुन ने अपनी कार हेबेई प्रांत में फेंगनिंग की मांचू स्वायत्तशासी काउंटी में फेंगनिंग नंबर 1 मिडल स्कूल के छात्रों के समूह पर चढ़ा दी। ताइजुन तलाकशुदा है और उसके पास कोई पक्की नौकरी नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि ताइजुन ने यह कदम अपनी बेटी की हत्या को लेकर उठाया, जबकि इन बच्चों का उससे कोई लेना-देना नहीं है। अधिकारियों ने बताया इस हमले में घायल 13 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई को सिर में चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद ताइजुन ने डीजल की एक बोतल में आग लगाकर अपनी कार जलाने की कोशिश की। इस आग पर काबू पाने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कार में गैस की एक टंकी और पटाखे मिले। पूछताछ के दौरान ताइजुन ने दावा किया कि गैस की टंकी और पटाखों का हमले से कोई लेना देना है। पुलिस ने पाया कि उसने शराब नहीं पी रखी थी और न ही किसी मादक पदार्थ की सेवन कर रखा था। उन्होंने कहा कि वह अदालत के आदेश से नाराज है, जिसमें उसकी बेटी के किसी भी हत्यारे को सजाए मौत नहीं सुनाई।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:45 PM
बेथेलहम में क्रिसमस के अवसर पर शांति प्रक्रिया का आह्वान
बेथेलहम। ईसा मसीह का जन्मदिन आज बेथेलहम के मंगेर स्क्वायर में पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया और मध्यरात्रि को हुई प्रार्थना में ईसाई धर्मगुरू ने इसराइल-फलस्तीन विवाद हल करने के लिए विशेष प्रयास करने का आह्वान किया। इस क्षेत्र में रोमन कैथोलिकों के वरिष्ठतम बिशप फुआद तवाल ने पूरे पश्चिम एशिया में इस साल हुए उथल-पुथल का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने फलस्तीनी मुद्दे को हल करने के प्रयास चलाने के लिए भी विशेष अपील की। बेथेलहम के ‘चर्च आॅफ द नेटिविटी’ से लगे कैथोलिक सेंट कैथरीन चर्च में परंपरागत मास में तवाल ने कहा कि पवित्र भूमि में इंसाफ और अमन से ही इलाके और दुनिया में फिर से संतुलन और स्थिरता कायम हो सकती है। फलस्तीनी मेजबान के लिए यह छुट्टी का मौसम विशेष खुशी का अवसर है। इसराइली कब्जे के कारण यहां पिछला समारोह कठिनाइयों से घिरा था। लैटिन पैट्रियार्क ने कहा कि मैं इस पवित्र स्थल से सद्भावना वाले सियासतदानों और लोगों को दावत देता हूं कि वह पश्चित एशिया में तमाम दुख और तकलीफों के बीच फलस्तीन और इसराइल को अपने आगोश में लेने वाले अमन और सुलह-सफाई के लिए संकल्प के साथ काम करें।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:45 PM
चौधरी के बेटे पर ब्रिटेन में मामला दायर करा सकते हैं मलिक रियाज
लाहौर। पाकिस्तान के रियल स्टेट कारोबारी मलिक रियाज हुसैन वित्तीय फायदा पहुंचाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के बेटे अरसलान इफ्तिखार के खिलाफ ब्रिटेन में मामला दायर करा सकते हैं। हुसैन के वकील जाहिद बुखारी आज ब्रिटेन जाएंगे, जहां वह अरसलान के खिलाफ मामला दर्ज कराने की संभावना तलाशेंगे। बुखारी ने कहा कि पाकिस्तानी अदालतें इंसाफ देतीं, तो विदेशी अदालत का रुख करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने हुसैन और अरसलान के बीच मामले को निजी मुद्दा करार दिया था। इसके साथ ही यहां की सबसे बड़ी अदालत ने जांच आयोग को भी भंग कर दिया था। बुखारी ने कहा कि मलिक रियाज हुसैन के खर्च पर अरसलान ने लंदन में लुत्फ उठाया था। ऐसे में उस देश की अदालत में इस मामले को लेकर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में इस सम्बंध में कानूनी विशेषज्ञों से भी विचार विमर्श किया जाएगा।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:46 PM
सम्राट निकोलस-प्रथम के कार्यालय से चुराई गई तस्वीर वापस लाई गई
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22069&stc=1&d=1356464794
सेंट पीटर्सबर्ग। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मन सैनिकों की ओर से रूसी सम्राट निकोलस-प्रथम के कार्यालय से चुराई गई एक तस्वीर को सेंट पीटर्सबर्ग के निकट तसार गांव लाया गया है। इस तस्वीर को मास्को के कलेक्टर तातायना और सर्गई पोदस्तानित्सकीव ने गांव के संग्रहालय को सौंपी। सम्राट निकोलस के आदेश पर इस तस्वीर को कार्क सुहुत्ज ने 1840 में पेंट किया गया था। बाद में यह संग्रहालय का हिस्सा बन गई।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:50 PM
पाकिस्तान में सेना के संरक्षण में मना क्रिसमस
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22070&stc=1&d=1356464984
दक्षिणी वजीरिस्तान। विश्वभर में जहां टाइम स्क्वायर से लेकर नई दिल्ली के कनाट प्लेस तक जनता ने धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया, वहीं पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में एक चर्च ऐसा भी है, जहां के ईसाई समुदाय को पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में यीशु का जन्मदिन मनाना पड़ा। तालिबान का गढ़ कहे जाने वाले दक्षिणी वजीरिस्तान में स्थित इस चर्च में 200 ईसाई मतावलंबी रहते हैं और यह दक्षिण वजीरिस्तान में पाकिस्तान के सैन्य अड्डे के अंदर स्थित है। इस चर्च में कैरल गाने तथा इसकी साफ सफाई में सहयोग देने वाले शान मसीह ने कहा कि जब अमेरिका ने अफ्गानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ी थी, तो हालात सबके लिए कठिन हो गए थे। हम यहां सुरक्षित हैं, सेना हमारी रक्षा करती है। इस चर्च में पिछले दस क्रिसमस पर्व मना चुके पादरी नजीर आलम ने कहा कि अब हमारे पास सिवाय प्रार्थना करने और खुशियां मनाने के अलावा कुछ बाकी नहीं रह गया है। फादर आलम ने इसके बाद चर्च की प्रार्थना वेदी को सजाकर उसपर नया कपड़ा बिछा दिया और प्रार्थना के लिए आने वालों को सर्दी से बचाने के लिए आग जला दी। पाकिस्तान के दूसरे इलाकों में जहां ईसाई समुदाय और दूसरे अल्पसंख्यकों को अपनी सांस्कृतिक परंपरा को बचाए रखने के लिए देश के कठोर ईशनिंदा कानून और कट्टरपंथियों का मुकाबला करना पड़ रहा है, वहीं इस इलाके के ईसाई और मुस्लिम समुदायों के बीच काफी घनिष्ठ सम्बंध हैं। इनके बच्चे एक ही स्कूलों में पढ़ाई करते हैं और ये लोग एक-दूसरे के शादी ब्याहों के अतिरिक्त जनाजों में भी शरीक होते हैं। हालांकि हमेशा से यहां ऐसा माहौल नहीं रहा था, यहां के ईसाई समुदाय को दो दशकों तक एक छोटे से कमरे में ही अपनी प्रार्थना और दूसरे आयोजनों को अंजाम देना होता था, लेकिन सेना ने वर्ष 2009 में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान यहां अपने सैन्य अड्डे की स्थापना की। ईसाई समुदाय के अधिकतर लोग सेना में क्लर्क वगैरह का काम करते हैं। इस इलाके से आतंकवाद की विदाई के बाद चर्च का भी विस्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में कुछ समय पूर्व एक नाबालिग ईसाई लडकी रिम्सा मसीह को कुरान के अपमान के आरोप में जेल भेज दिया गया था। इस मामले की विश्वभर में निंदा हुई थी। हालांकि रिम्सा पर लगे आरोप बाद में झूठे साबित हुए थे, जिसके बाद अदालत ने उसे बरी कर दिया था तथा उसे फंसाने वाले मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:51 PM
छेड़छाड़ के आरोपी का सुराग देने वाले को पांच लाख इनाम
इम्फाल। मणिपुर सरकार ने क्षेत्रीय फिल्मों की अभिनेत्री मोमोको के साथ छेड़छाड़ और उनके साथियों पर हमले के आरोपी नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल आफ नगालैंड (एनएससीएन) के कार्यकर्ता लिविंग्सटोन के बारे में सुराग देने वाले को पांच लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। राज्य के गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सेना, असम राइफल्स और पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बहरहाल लिविंग्सटोन का पता अथवा कोई सुराग देने वाले को सरकार पांच लाख रुपए इनाम देगी।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:51 PM
उन्नत युद्धक विमानों के निर्माण में सक्षम है एचएएल
मुंबई। तकरीबन 2.2 अरब डॉलर मूल्य के 42 एसयू-30एमकेआई के लाइसेंसी निर्माण के लिए भारत और रूस के बीच समझौता देश में युद्धक विमानों के निर्माण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की तैयारियों की दिशा में पहला कदम है। एचएएल के पूर्व प्रबंध निदेशक (नासिक एवं कोरापुट डिविजन) प्रकाश वी. देशमुख ने बताया कि ये 42 विमान उनकी कंपनी के नासिक प्लांट में बनेंगे और अगले चार-पांच साल में भारतीय वायुसेना को सुपुर्द किए जाएंगे। सोमवार को भारत और रूस के बीच हुए करार पर एक सवाल के जवाब में देशमुख ने बताया कि यह प्रक्रिया कच्चे माल से आधुनिक विश्व-स्तरीय युद्धक विमान के देश में ही बनाने की भारत की क्षमता प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल एचएएल नासिक ने कच्चे माल से बने ऐसे चार विमान भारतीय वायुसेना को दिए। उन्होंने बताया कि देश में विमान के 28,000 कल-पुर्जे बनाए जाते हैं और उनमें से 11,000 निजी क्षेत्र से हासिल किए जाते हैं। इनमें ‘फ्लाइट-क्रिटिकल असेंबली’ भी शामिल हैं।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:53 PM
पूरे देश में क्रिसमस का उत्साह
गिरजाघरों में प्रार्थनाओं का आयोजन
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22073&stc=1&d=1356465298
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों सहित पूरे देश में प्रभू यीशू का जन्म दिवस पूरे धूमधाम से क्रिसमस के रूप में मनाया गया। सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया। नई दिल्ली के बीचोंबीच स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल गिरिजाघर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया और वहां प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती झांकियां प्रदर्शित की गई। तमिलनाडु स्थित ईसाईयों के तीर्थ स्थल वेलन्कणी में हजारों की संख्या में लोग क्रिसमस मनाने पहुंचे। मध्य रात्रि में जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए गिरजाघरों के पादरियों ने प्रभू यीशू के जन्म की घोषणा की। हाथों में बाइबल और मोमबत्ती लिए बच्चों ने जन्म की खुशी में गीत गाए और सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। इसी तरह वर्ष 1718 में बने तरंगमबाड़ी स्थित एशिया के सबसे पुराने प्रोटेस्टेंट गिरजाघर ‘यरूशलम गिरजाघर’ में सैकड़ों लोगों ने विशेष प्रार्थना की। क्रिसमस मनाने के लिए मेघालय में स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक भी जुटे। प्रभू यीशू के जन्म के बाद लोग एक-दूसरे को बधाईयां दी और दोस्तों, रिश्तेदारों में तोहफे बांटे।
Dark Saint Alaick
25-12-2012, 11:56 PM
तोमर के हत्यारों को कठोर दंड दिया जाए- गृह राज्य मंत्री
नई दिल्ली। गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने इंडिया गेट प्रदर्शन में घायल हुए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत पर सरकार की ओर से शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि तोमर के हत्यारों को पकड़ कर कठोर दंड सुनिश्चित किया जाए। सिंह ने कहा कि मैं पुलिस से आग्रह कर रहा हूं कि जिस तरह उन्होंने दुष्कर्मियोंको गिरफ्तार किया है उसी तरह तोमर के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों को भी पकड़ा जाए और उन्हें कठोर दंड दिया जाए।
bindujain
26-12-2012, 09:07 AM
बच्चे सांता से मांगते हैं छोटे भाई-बहन
क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज से कुछ न कुछ मनोकामना मांगने का चलन बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय है लेकिन भला वे सांता से मांगते क्या हैं? ब्रिटेन के एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकतर बच्चे सांता से अपने लिए छोटा भाई या बहन मांगते हैं। इसके अलावा बच्चे सांता से अपने लिए ‘पिता’ भी मांगते हैं। इस सूची में अगला स्थान किसी पालतू जानवर का है।
malethia
26-12-2012, 10:51 AM
'सिपाही सुभाष तोमर को भीड़ ने नहीं मारा
नईदिल्ली।। सिपाहीसुभाषतोमर की मौत के मामले में यमुना विहार में रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी योगेंद्र ने खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगा दिया। टीवी चैनल को चश्मदीद योगेंद्र ने बताया कि सिपाही तोमर उनके सामने ही भागते हुए आए थे और गिर पड़े।
योगेंद्र का दावा है कि सुभाष की पिटाई किसी प्रदर्शनकारी ने नहीं की थी। यह खुलासा उन्होंने मंगलवार रात एक टीवी चैनल से किया। योगेंद्र के साथ अन्य लोगों ने सिपाही की मौके पर मदद भी की। दर्द दूर करने के लिए उनकी छाती मली, जूते उतारकर उनके तलवे सहलाए। फिर पुलिस की मदद से अस्पताल लेकर गए।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने मंगलवार शाम को मीडिया से कहा था कि सिपाही सुभाष चंद तोमर की मौत का कारण गले, छाती और पेट पर इंटरनल इंजरी थी। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
सुभाष का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया। वहां गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी पहुंची थीं। सुभाष तोमर के जिले से सांसद व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह भी अंतिम संस्कार में पहुंचे। पुलिस कमिश्नर और अन्य स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने सुभाष की अर्थी को कंधा भी दिया।
सरी तरफ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, जहां सिपाही की मौत हुई, वहां के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. टी.एस. सिद्धू का कहना है कि सदमे से सिपाही को हार्ट अटैक आया था। शरीर पर गंभीर चोट के कोई निशान नहीं थे। अस्पताल सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि सिपाही को हृदय संबधी बीमारी थी। ऐसे में अब सवाल यह है कि जब इतना बड़ा प्रदर्शन चल रहा था तो हृदय रोगी की वहां ड्यूटी क्यों लगाई गई?
इस मामले में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि पुलिस बेकसूरों को फंसाने की साजिश कर रही है। आप का कहना है कि आंदोलन को हिंसक बनाने की कोशिश कर रहे लोगों को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस अब तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
केजरीवाल ने कहा, 'तोमर के परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। यह बेहद दुखद घटना है। उनकी मौत के लिए अगर कोई शख्स या समूह जिम्मेदार है, तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। लेकिन पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है और वह निर्दोष युवाओं को फंसाने की साजिश कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं को जबरन इस मामले में आरोपी बनाया जा रहा है। जिन 8 लोगों पर दिल्ली पुलिस हिंसा फैलाने का आरोप लगा रही है, उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। उन्हें कॉन्स्टेबल की मौत के लिए जबरन दोषी बनाया जा रहा है।'
सिपाही सुभाष तोमर के परिवार के लिए मदद के हाथ भी बढ़े हैं। दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारी अपनी ओर से एक दिन की सैलरी देंगे। 10 लाख रुपये एक्स ग्रेशिया के रूप में, एक्सेस बैंक इंश्योरेंस के 5 लाख रुपये और दिल्ली पुलिस वेलफेयर फंड से तीन लाख रुपये भी पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे। यह घोषणा दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कई रिक्वेस्ट आई है, जिसमें कुछ लोग पीड़ित परिवार की आर्थिक रूप से मदद करना चाहते हैं। इसलिए अगर कोई व्यक्ति इस तरह की कोई हेल्प उन्हें करना चाहता है तो वह तोमर की पत्नी अमरेश देवी के बैंक अकाउंट नंबर- 392700-0100161800, पंजाब नैशनल बैंक, ब्रांच दिलशाद गार्डन दिल्ली के नाम क्रॉस करके सीधे भेज सकते हैं या फिर पुलिस हेडक्वॉर्टर में भी अडिशनल सीपी (हेडक्वॉर्टर) के नाम भेजा सकते हैं।
कमिश्नर ने यह भी कहा कि तोमर की पत्नी को पेंशन नहीं बल्कि उस वक्त तक सैलरी दी जाएगी जब तक सिपाही सुभाष चंद रिटायर होते। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी तीन बच्चों में से जिसे भी नौकरी पर रखने की बात कहेंगी। उसी बच्चे को उसकी योग्यता के मुताबिक दिल्ली पुलिस में नौकरी दे दी जाएगी।
bindujain
26-12-2012, 11:03 AM
मोदी की चौथी बार ताजपोशी
http://drop.ndtv.com/khabar/images/51356493628_narendramodilegislative295x200.jpg
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाने वाले नरेंद्र मोदी ने लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। समारोह में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद थे। राज ठाकरे को नरेंद्र मोदी ने खुद न्योता भेजा था।
इससे पहले, मंगलवार को विधायक दल की बैठक में भाषण देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर किसी भी विधायक को लगता है कि उनकी जीत नरेंद्र मोदी की वजह से हुई है, तो यह पूरी तरह गलत है। मोदी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार ने देश के सभी राजनैतिक दलों को सिखाया है कि सरकार कैसे चलाई जाती है और विकास कैसे किया जाता है।
मोदी को पहली बार साल 2001 में केशुभाई पटेल की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था। उसके बाद उन्होंने गुजरात दंगों के बाद हुए 2002 के चुनावों में और फिर 2007 के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की।
bindujain
26-12-2012, 11:06 AM
http://drop.ndtv.com/albums/ENTERTAINMENT/salman-human/rakhi.jpg
Actor Ranbir Kapoor celebrated Christmas with children suffering from cancer at the Tata Memorial Hospital in Mumbai.
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 03:53 PM
दुष्कर्म मामले में कोताही बरतने पर तीन
पुलिकर्मी निलम्बित, एक लाइन हाजिर
अलवर। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह को दुष्कर्म मामले पर कार्रवाई नहीं करने की शिकायत करने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अघीक्षक ने दुष्कर्म प्रकरण की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप मेंं एक महिला पुलिस उप निरीक्षक ,दो कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया जबकि एक थानाधिकारी को मौजूदा पद से हटा दिया है। जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव राज मीणा से करवा कर चंद घंटे बाद ही जांच रिपोर्ट के आधार पर सोमवार देर रात यह आदेश जारी किए गए। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय सांसद ,केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन ने हरकत में आकर यह कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 17 दिसम्बर को छह साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करने,जांच में ढिलाई बरतने के आरोप में कोतवाली थाने की उप निरीक्षक अनिता मीणा, महिला थाने के कांस्टेबल बद्री प्रसाद, मोहन अरावली विहार थाने के कांस्टेबल अमर सिंह गुर्जर को निलम्बित और कोतवाली थानाधिकारी गणपत राम को मौजूदा पद से हटाकर लाइन में भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण में ढिलाई बरतने के आरोप में पुलिस उप अघीक्षक अशोक मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। गौरतलब है कि गत 17 दिसम्बर को कोतवाली थाना इलाके में बच्ची के साथ लोकेश गुर्जर ने दुष्कर्म किया। अबोध बच्ची के परिजन कोतवाली थाना फिर महिला थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे पर चार दिन तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने 21 दिसम्बर को मामले की रपट कोतवाली थाने में दर्ज कर महिला पुलिस थाने को भेज दिया,बावजूद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। जानकार सूत्रों के अनुसार अरावली विहार थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल अमर सिंह गुर्जर इस मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़िता और उसके परिजनों को धमकाता रहा तथा कोतवाली थाने को मामला दर्ज नहीं करने के लिए दवाब डाला था।
bindujain
26-12-2012, 06:13 PM
मोदी का शपथ ग्रहण समारोह ...............
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2012/12/26/9787_img_0426.jpg
bindujain
26-12-2012, 06:15 PM
मोदी का शपथ ग्रहण समारोह ...............
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2012/12/26/4216_img1.jpg
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 09:48 PM
राजनीति में कल औपचारिक रूप से प्रवेश करेंगे बिलावल
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22102&stc=1&d=1356544099
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी गुरुवार को औपचारिक रूप से पाकिस्तान की राजनीति में प्रवेश करेंगे। अपनी मां बेनजीर भुट्टो की पांचवी बरसी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनका राजनीति में औपचारिक प्रवेश होगा। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के एक नजदीकी सूत्र ने कहा कि बिलावल सिंध के गढ़ी खुदा बक्स में एक बैठक के दौरान औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति में शामिल होंगे और अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव के लिए पीपीपी की कमान संभालेंगे। पहचान जाहिर नहीं करने के इच्छुक विश्वासपात्र ने कहा कि पीपीपी का गढ़ माने जाने वाले नौदेरो के निकट भुट्टो परिवार के मकबरों के बाहर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें 24 वर्षीय बिलावल और उनके पितो दोनों भाषण देंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि जरदारी कल के कार्यक्रम में अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि इस सम्बंध में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति बातों को अपने तक ही रख रहे हैं और वह आम चुनावों की तारीख की घोषणा के सम्बंध में अंतिम निर्णय वही लेंगे। वर्तमान नेशनल असेंबली का पांच वर्ष का कार्यकाल अगले वर्ष मार्च में पूरा हो जाएगा। पीपीपी नेताओं ने संकेत दिया है कि आम चुनाव अगले वर्ष मार्च या अप्रैल में हो सकते हैं। इसी के साथ चार प्रांतीय विधानसभा के भी चुनाव होंगे। संभावना है कि बिलावल कल अपने भाषण में बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करेंगे। बेनजीर की वर्ष 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। बिलावल खुद 25 वर्ष के होने तक चुनाव नहंी लड़ सकते। वे अगले वर्ष सितंबर में चुनाव लड़ने के काबिल होंगे।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 09:49 PM
रूस के सोची में पाइपलाइन में धमाका, भूकम्प के झटके भी
मास्को। काला सागर में स्थित रूस के रिसार्ट सोची में गैस पाइपलाइन में हुए धमाके के बाद भूकम्प के मध्यम दर्जे के झटके भी महसूस किए गए हैं। स्थानीय सरकार की प्रवक्ता ने आज इसके बारे में जानकारी दी। रूस के आपदा मंत्रालय की इरिना गोगोलेवा ने बताया कि जिस गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ, उससे एक स्थानीय ऊर्जा स्टेशन को आपूर्ति की जाती थी। पाइपलाइन में धमाके के बाद स्टेशन में गैस आपूर्ति बंद कर दी गई है और स्टेशन में तेल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी तक नहीं चल सका है। इसी शहर में 20।4 के शीतकालीन ओलिंपिक्स का भी आयोजन किया जाना है। गोगोलेवा ने बताया कि भारतीय समयानुसार आज तड़के चार बजकर 12 मिनट पर 5.2 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केंद्र सोची से 150 किलोमीटर दूर काला सागर में था। उन्होंने बताया कि गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट के कुछ घंटे बाद ही भूकम्प के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कारण अभी तक जान माल को हुए किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 09:50 PM
गनेम बने टैगोर शांति पुरस्कार जीतने वाले पहले अरब
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22103&stc=1&d=1356544217
दुबई। भारतीय कविता का अरबी में अनुवाद करने के लिए जाने जाने वाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक कवि टैगोर शांति पुरस्कार जीतने वाले पहले अरब बन गए हैं। यूएई की आधिकारिक समचार एजेंसी वाम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शिहाब गनेम को कविता और इसके अनुवाद क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों तथा टैगोर द्वारा अपनाए गए मानवता, प्रेम एवं शांति के मूल्यों के अनुरूप मानवीय समझ के विकास में योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। गनेम संयुक्त अरब अमीरात के अग्रणी कवि और भारतीय कविता का अरबी में अनुवाद करने वाले अग्रणी अनुवादक हैं। टैगोर शांति पुरस्कार हर दूसरे साल किसी एक व्यक्ति को दिया जाता है। पुरस्कार समारोह छह मई 2013 को कोलकाता में होगा। गनेम रुड़की यूनिवर्सिटी से जल संसाधन इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने 1963 में स्कॉटलैंड स्थित आबरडीन यूनिवर्सिटी से मैकैनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दोहरी उपाधि हासिल की थी। टैगोर पुरस्कार नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार ने विश्व बंधुत्व के मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया था।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 09:52 PM
ओमान में दो भारतीय मृत पाए गए
दुबई। ओमान की राजधानी मस्कत से करीब 125 किलोमीटर दूर यिमती इलाके में एक निर्माणाधीन भवन के अपने कमरे में दो भारतीय मृत पाए गए। कर्नाटक के रहने वाले इंजीनियर शेरोन डीसूजा (26) और उनके चाचा लाकायलेट डीसूजा (35) रविवार को इजकी के निकट यिमती में एक निर्माणाधीन भवन में मृत पाए गए। ‘द टाइम्स आफ ओमान’ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि ऐसा लगता है कि कमरे को गर्म रखने के लिए किसी चीज को जलाने से पैदा हुई विषैली गैस के कारण दम घुटने से मौत हुई। अखबार में बताया गया है कि उसके रूम में रहने वाले साथियों में से एक की हालत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी दीपक के तौर पर हुई है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। शेरोन, उनके भाई साजिद, लाकायलेत और दीपक भवन के उसी कमरे में रहते थे और इंटीरियर डेकोरेशन का काम करते हैं। चारों एक छोटी कंपनी के साथ काम करते थे।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:03 PM
अमेरिका वित्तीय संकट के कगार पर
छुट्टियां बीच में खत्म कर लौट रहे हैं ओबामा
वाशिंगटन। राजकोषीय असंतुलन के पहाड़ के नीचे खड़ी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए फौरन रास्ता निकालने की जरूरत को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बड़े दिन की छुट्टी बीच में ही छोड़ कर कल हवाई से वाशिंगटन लौट रहे हैं। ओबामा इस समय परिवार और मित्रजनों के साथ हवाई द्वीप पर हैं। उनकी पत्नी व बच्चे छुट्टी पूरी कर के लौटेंगे। राष्ट्रपति भवन ‘व्हाइट हाउस’ ने आज कहा कि कल शाम, राष्ट्रपति हवाई द्वीप छोड़ कर वापस वाशिंगटन डीसी के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी पत्नी और बेटियां हवाई में रहेंगी। पिछले सप्ताह हवाई रवाना होने से पहले ओबामा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि मैं कांग्रेस (संसद) के प्रत्येक सदस्य से गुजारिश करूंगा कि वे घर जाकर इस बारे में सोचें। जिन लोगों ने हमें यहां भेजा है, उनके प्रति अपने दायित्वों के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय सीमा का संकट है। दस दिनों में मौजूदा कानून के तहत कर की दरें बढ़ने जा रही हैं।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:05 PM
तुलसी गबार्ड ने हवाई की सीनेट सीट के लिए अपना नाम आगे किया
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22107&stc=1&d=1356545083
वाशिंगटन। गत नवंबर में पहली हिन्दू-अमेरिकी सदस्य के तौर पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चयनित होने वाली तुलसी गबार्ड ने डेनियल के इनोय के निधन से खाली हुई हवाई सीनेट सीट के लिए अपना नाम विचार के लिए आगे किया है। डेनियल अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक सीनेट सदस्य रहे थे। साथ ही वह सर्वाधिक उच्चस्तरीय एशियाई-अमेरिकी राजनेता थे। 17 दिसंबर को 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। इससे हवाई की सीनेट सीट खाली हो गई। गबार्ड ने आज एक बयान में कहा कि मैं इस सीट के लिए अपना नाम पेश करती हूं, जिस पर रहते हुए उन्होंने (इनोय) बहुत क्षमता के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हवाई की बेहतरी के लिए काम करें। इससे एक दिन पहले आठ (नई पीढ़ी के) राष्ट्रीय नेताओं के समूह ने गबार्ड का समर्थन किया और हवाई के गर्वनर नील अबरक्रॉम्बी से उन्हें हवाई सीट से नामांकित करने की अपील की। होनोलूलू स्टार एडवर्टाइजर के अनुसार गर्वनर अबरक्रॉम्बी जल्द ही इनोय की जगह किसी दूसरे सदस्य के नाम की घोषणा कर सकते हैं। नामांकित जाने पर गबार्ड अमेरिकी सीनेट की सदस्य बनने वाली पहली हिन्दू बन जाएंगी।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:05 PM
मिस्र में मतदाताओं ने नए संविधान का समर्थन किया
काहिरा। मिस्र में मतदाताओं ने भारी समर्थन से राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और उनके इस्लामी सहयोगियों द्वारा तैयार किए गए संविधान को स्वीकार कर लिया है, जबकि धर्मनिरपेक्ष विपक्ष ने विरोध जताते हुए कहा कि इसमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों को नजरअंदाज किया गया है। सरकारी चैनल नाइल न्यूज टीवी पर जनमत संग्रह के परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव सम्बंधी आयोग ने बताया कि जनमत संग्रह में करीब दो तिहाई प्रतिशत मतदाताओं ने देश के नए संविधान का समर्थन किया है। आयोग ने कहा कि 63 प्रतिशत या करीब एक करोड़ छह लाख मतदाताओं ने नए संविधान का समर्थन किया, जबकि 36. 2 फीसद मतदाताओं ने इसके खिलाफ मतदान किया। दो चरणों में इस जनमत संग्रह को अंजाम दिया गया था, जिसके तहत 15 दिसंबर और 17 दिसंबर को मतदान किया गया था। प्रधानमंत्री हिशाम कंदील ने मिस्र की जनता को नए संविधान पर बधाई दी और कहा कि लोगों की जीत हुई है और कोई हारा नहीं है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:08 PM
चीन में दुनिया के सबसे लंबे बुलेट ट्रेन मार्ग का उद्घाटन
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22108&stc=1&d=1356545262
बीजिंग। चीन में आज राजधानी बीजिंग को दक्षिणी शहर ग्वांगझो से जोड़ने वाली दुनिया की तेज रफ्तार वाले सबसे लंबा हाईस्पीड रेल मार्ग का उद्घाटन किया गया। यह 2, 298 किलोमीटर लंबा है। इस मार्ग पर चलने वाली बुलेट ट्रेन की औसत गति 300 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इससे बीजिंग से ग्वांगझो के बीच यात्रा का समय पहले के 20 घंटे से घटकर महज आठ घंटा रह जाएगा। लिहाजा, इससे यात्रियों को करीब 12 घंटों की बचत होगी। बीजिंग-ग्वांगझो हाई-स्पीड रेल मार्ग की शुरुआत के साथ चीन में अब हाईस्पीड रेल का नेटवर्क 9,300 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है। पिछले साल बीजिंग-शंघाई बुलेट ट्रेन की शुरुआत के बाद यह अब सबसे लंबा हाईस्पीड रेल नेटवर्क है। पिछले साल इस ट्रेन की शुरुआत से बीजिंग और शंघाई के बीच 1300 किलोमीटर की दूरी की यात्रा का समय करीब पांच घंटे हो गया था। यह नई ट्रेन बीजिंग को चीन के सबसे अधिक औद्योगीकृत प्रांत ग्वांगदोंग के ग्वांगझो से जोड़ेगी। हांगकांग और मकाउ ग्वांगझो के पास हैं। इस रेलमार्ग के 2015 तक हांगकांग तक पहुंचने की उम्मीद है। 350 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार वाली यह ट्रेन चीन के पांच प्रांतों को जोड़ेगी और इसके कुल 35 ठहराव होंगे। यह ट्रेन शिजियाजूआंग, जेंगझो, वुहान और चांग्शा जैसे बड़े शहरों में रुकेगी।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:09 PM
अमेरिकी ठिकाने पर आत्मघाती हमले में तीन मरे
खोस्त। पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिका संचालित एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर तालिबान आत्मघाती कार विस्फोट में कम से कम तीन अफगान नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि यह हमला आत्मघाती कार विस्फोट था और यह खोस्त में फारवर्ड आॅपरेटिंग बेस के प्रवेश द्वार के करीब हुआ। नाटो के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल के एक प्रवक्ता मेजर मार्टिन ओ डोनेल ने बताया कि तीन अफगान नागरिक मारे गए और सात नागरिक घायल हो गए। नाटो सैनिकों के हताहत होने के बारे में अभी हमें कोई खबर नहीं मिली है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इससे शहर के चार किलोमीटर के दायरे के आसपास के भवनों की खिड़कियों के शीशे चटक गए। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ई-मेल के माध्यम से कहा है कि खोस्त के उमर नामक मुजाहिद ने यह हमला किया, जिसे इलाके के बारे में भली भांति पता था।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:25 PM
बलात्कार कांड : अक्षम अधिकारियों को लेकर एफएसएल की खिंचाई
नई दिल्ली। डीएनए परीक्षण करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की अनुपलब्धता से नाराज दिल्ली की एक अदालत ने यहां की एक फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) को चलती कार में नाबालिग लड़की के बलात्कार के मामले के आरोपी का फिर से परीक्षण करने का निर्देश दिया है। अभियोजक ने अदालत से कहा था कि जिस विशेषज्ञ ने इस मामले में डीएनए.फिंगर प्रिंटिंग परीक्षण किया था वह राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायण बोर्ड (एनएबीएल) के नियमों के अनुसार सक्षम अधिकारी नहीं है। इसके बाद अदालत ने फिर से परीक्षण का आदेश दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने कहा कि रोहिणी स्थित एफएसएल के विशेषज्ञों की रिपोर्ट में कहा गया है कि डीएनए फोरेंसिक सैम्पल से नहीं अलग किया जा सकता। अदालत दिल्ली निवासी हितेश द्वारा बवाना में 19 मार्च, 2010 को 15 साल की एक लड़की का अपहरण करने के बाद चलती कार में अपने सहयोगी सुनील की मदद से उसका कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी। पुलिस ने कहा था कि कार में जब लड़की ने बलात्कार के प्रयास का विरोध किया था तो आरोपी ने उसके कमर पर बहुत तेज प्रहार किया था। इसकी वजह से तत्काल पक्षाघात का शिकार हो गयी। लंबे इलाज के बाद पिछले साल उसकी मृत्यु हो गयी। सुनील तब से फरार चल रहा था और उसे इसी साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे सामूहिक बलात्कार के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया। इस मामले में भी उसने यही तरीका अपनाया था। उसे उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक लड़की को अगवा किया और चलती कार में उसका बलात्कार किया। अदालत ने कहा, ‘इस बात को ध्यान में रखते हुए कि भगोड़ा अपराधी सुनील गिरफ्तार कर लिया गया है, अब फिर उसकी स्रोत सामग्री (सैम्पल) ताजा डीएनए, फिंगर प्रिंटिंग परीक्षण के लिए एफएसएल, रोहिणी भेजने जरूरत है, और इस पर बचाव पक्ष को आपत्ति नहीं है।’ अदालत ने कहा कि ऐसी स्थिति में दोनों ही आरोपियों-हितेश और सुनील सहरावत के नमूनो का डीएनए.फिंगर प्रिंटिंग परीक्षण हो और रिपोर्ट अगली सुनवाई की तारीख पर सीधे इस अदालत में पेश की जाये। अदालत ने इस आदेश की प्रति दिल्ली सरकार के अतिरिक्त सचिव :गृह: तथा रोहिणी, एफएसएल के पदेन निदेशक जी पी सिंह को देने का आदेश दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की टिप्पणी इस मायने से काफी अहम है कि हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय ने पैरामेडिकल की छात्रा के सामूहिक बलात्कार के मामले में दिल्ली सरकार को केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में बुनियादी ढांचे एवं अन्य सुविधाओं के अभाव पर गौर करने का निर्देश दिया था। उच्च न्यायालय ने यह भी कहा था कि उसे बताया गया है कि सीएफएसएल में निदेशक नहीं है और दो उपनिदेशक हैं जो सक्षम नहीं हैं, इन कमियों की वजह से जांच में एक साल से लेकर दो साल तक देरी होती है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पहले इस बात से परेशान थीं कि मेडिकल रिकार्ड से बलात्कार की बात का पता चलने के बाद भी पुलिस ने आरोेपियों के खिलाफ पीड़िता का बलात्कार करने का प्रयास और उसे चोट पहुंचाने के लिए आरोपपत्र दायर किया था। अदालत ने कहा था कि लड़की का बलात्कार करने के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए कार को गड्ढे में छलांग लगवा दी और वे कूदकर गाड़ी से निकल गए। इस तरह उन्होंने उसे दुर्घटना की शक्ल दे दी। इस हादसे से पीड़िता को और चोट पहुंची और काफी इलाज के बाद पिछले साल उसकी मृत्यु हो गई।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:26 PM
सालभर पहले कर दी जाएगी लोस चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा : दिग्विजय
लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षित कामयाबी नहीं मिल पाने के पीछे टिकट आवंटन में हुई देर को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की घोषणा साल भर पहले कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में पार्टी के केन्द्रीय प्रभारी सिंह ने आज यहां कांग्रेस के प्रान्तीय प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार को हटाये जाने का माहौल तो कांग्रेस पार्टी ने बनाया, मगर हम जनता को सरकार बनाने का भरोसा नहीं दिला पाये। उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव की तैयारी में अगर हम थोड़ा और पहले लग गये होते और टिकट आवंटन में देर नहीं हुई होती तो बेहतर परिणाम मिलते।’ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया चल रही है और फरवरी तक प्रदेश के सभी आठ जोन प्रभारियों की रिपोर्ट मिल जाने के बाद इस सम्बन्ध में फैसला कर लिया जाएगा और उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव से करीब साल भर पहले कर दी जाएगी। प्रदेश की राजनीति में सपा, बसपा और भाजपा को मुख्य चुनौती बताते हुए कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वर्ष 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले आठ प्रतिशत मतों के मुकाबले 2009 में लगभग 18 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, जबकि वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में मिले सात फीसद के मुकाबले इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 11 प्रतिशत वोट मिले थे। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह आंकड़ा बताता है कि प्रदेश में कांग्रेस की ताकत दिनोंदिन बढ रही है और हमें 10-12 प्रतिशत मत और जोड़ने की जरूरत है। सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के लिये अभी से तैयारी शुरू करनी है और इसीलिये पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने बीते विधानसभा चुनाव में 25 हजार से अधिक वोट पाने वाले प्रत्याशियों की एक बैठक भी की थी। उन्होंने केन्द्र सरकार के कामकाज को लेकर आमजन में उठ रहे सवालों के बारे में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जवाब देने के लिये तर्क उपलब्ध कराते हुए यह स्वीकार किया कि ‘प्रतिवर्ष छह रियायती गैस सिलिंडरों की सीमा बांधने का फैसला गलत हो गया है।’ यह कहते हुए कि रियायती सिलिंडरों की संख्या कम से कम नौ होनी चाहिये, सिंह ने इस मुद्दे पर गैर कांग्रेसी दलों को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की और कहा कि कांग्रेस शासित राज्य सालाना अपनी तरफ से तीन रियायती सिलिंडर दे रहे हैं, जिससे यह संख्या नौ हो जाती है। किसी कांग्रेसी प्रतिनिधि की इस आवाज पर कि रियायती सिलिंडरों पर कोई सीमा नहीं होनी चाहिये, सिंह ने कहा कि चाहता तो मैं भी यही हूं लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढोतरी के कारण केन्द्र सरकार के सामने मजबूरियां हैं। कांग्रेस महासचिव ने केन्द्र में सत्तारुढ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपो की धार कुंद करने की नीयत से कहा कि भ्रष्टाचार के खुलासे सूचना का अधिकार कानून से संभव हुए हैं और यह कानून संप्रग सरकार ने ही बनाया है। उन्होंने टूजी से लेकर कोल ब्लाक आवंटन में हुए कथित भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) कोई जांच एजेंसी नहीं है। सिंह ने कहा कि हम कैग सहित सभी संवैधानिक संस्थाओ का सम्मान करते है मगर यदि कोई रिपोर्ट लीक करे तो शंका स्वाभाविक है। कांग्रेस नेता ने नरेगा से लेकर शिक्षा का अधिकार कानून और खाद्यान्न गारंटी योजना तक का उल्लेख करते हुए दावा किया कि संंप्रग सरकारो ने आम आदमी के हित में कई क्रांतिकारी कदम उठाये है , और यदि इनके क्रियान्वयन में कोई गडबडी होती है तो इसमे राज्य सरकारो की जिम्मेदारी है और पार्टी कार्यकर्ताओं को निचले स्तर तक निगरानी समितियां गठित करके इसपर नजर रखनी होगी। इस उल्लेख के साथ कि वर्ष 1985 के बाद केन्द्र में कोई बहुमत की सरकार सत्ता में नहीं आयी है, सिंह ने कहा कि गठबंधन राजनीति में कुछ समझौते करने पडते हैं। उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगो को आरक्षण देने के लिए हो रहे संविधान संशोधन को लेकर अगडे एवं अन्य पिछडे समुदाय के लोगो में व्याप्त आक्रोश की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह कोई नया कानून नहीं है, संविधान में इसकी पहले से व्यवस्था है और कतिपय राज्य सरकारों द्वारा इसकी गलत व्याख्या के कारण संविधान संशोधन हो रहा है .. इससे गैर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगो को परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि उनकी वरिष्ठता एवं क्षमता पर कोई आंच नहीं आयेगी। सिंह ने कहा कि कांग्रेस कट्टरपंथी हिन्दुओं और कट्टरपंथी मुसलमानो - दोनो के खिलाफ है और साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करना इसकी नीति है। कांग्रेस महासचिव ने राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा को अपना प्रतिद्वन्दी करार देते हुए कहा, राष्ट्रीय स्तर पर हमारी लडाई क्षेत्रीय पार्टियों से नहीं है .. बल्कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा से है। इसी क्रम में उन्होंने गुजरात में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली जीत में मुस्लिम मतदाताओ की भागीदारी के दावे की खिल्ली उडाने के अंदाज में कहा, जिस दिन भाजपा का रुख मुसलमानों के प्रति बदल जाएगा, सबसे ज्यादा खुशी हमें होगी ... भाजपा के दिखाने के दांत और हैं तथा खाने के दांत और।
malethia
26-12-2012, 10:29 PM
Breaking news -
गैंग रेप पीडिता को इलाज़ के लिए सिंगापूर ले जाया जा रहा है !
सिंगापूर के माउंट एलिज़ाबेथ हॉस्पिटल में होगा इलाज़ !
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:29 PM
चोटों से हुई कांस्टेबल की मौत, नहीं थी हृदय संबंधी समस्या : परिवार
नई दिल्ली। इंडिया गेट पर प्रदर्शनों के दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत के कारण पर गहराते संदेह के बीच परिवार ने आज एक प्रत्यक्षदर्शी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी मौत अफरातफरी में आई चोटों के कारण हुई । तोमर के पुत्र आदित्य ने कहा, ‘मेरे पिता की मौत इंडिया गेट पर प्रदर्शनों के दौरान मची अफरातफरी के कारण हुई । प्रदर्शनकारियों ने उन्हें धक्का दिया, उन्होंने उन्हें कुचल दिया । उन्हें अंदरूनी चोटें आईं । ये दावे गलत हैं कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।’ खुद के प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करने वाले पत्रकारिता के छात्र योगेंद्र ने पुलिस की इस बात को खारिज किया कि कांस्टेल सुभाष तोमर (47) को प्रदर्शनकारियों ने पीटा जिससे उनकी मौत हो गई । योगेंद्र का कहना है कि सुभाष तोमर खुद गिरे थे । तोमर के परिवार ने दावा किया कि पुलिसकर्मी को हृदय संबंधी कोई समस्या नहीं थी । तोमर के रिश्तेदार नवीन चौधरी ने कहा, ‘तोमर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया । उन्हें हृदय संबंधी कोई समस्या नहीं थी।’ पुलिस ने कहा था कि 16 दिसंबर की रात चलती बस में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में गत रविवार को इंडिया गेट पर हिंसक प्रदर्शनों के दौरान चोट लगने के बाद कल सुबह तोमर की राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई । तोमर की मौत के लिए प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके बेटे दीपक ने कल आरोप लगाया था कि प्रदर्शनकारियों ने उनके पिता को बुरी तरह पीटा । उसने कहा था, ‘इसके लिए जनता जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने उन्हें (तोमर) बुरी तरह पीटा। क्या वे मेरे पिता को लौटा सकते हैं?’ तोमर के भाई युद्धवीर सिंह ने भी ऐसा ही कहा था, ‘उनकी क्या गलती थी ? वह सिर्फ अपना काम कर रहे थे और अब वह दुनिया में नहीं हैं।’ कांस्टेबल के दूसरे भाई देवेंद्र सिंह ने कहा, ‘उसके परिवार के पास आय का कोई और स्रोत नहीं है। वह अपनी ड्यूटी के प्रति बहुत प्रतिबद्ध था।’
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:30 PM
मीडियाकर्मियों पर पुलिस कार्रवाई के लिए सरकार ने मांगी माफी
नई दिल्ली। सामूहिक बलात्कार की शिकार छात्रा को न्याय दिये जाने की मांग पर इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों पर पुलिस द्वारा पानी की तेज बौछारें करने और लाठीचार्ज करने की घटना पर सरकार ने आज माफी मांगी । वित्त मंत्री पी चिदंबरम और सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने इस घटना के लिए माफी मांगी है । कैबिनेट की बैठक का ब्यौरा देते समय जब संवाददाताओं ने पत्रकारों पर लाठीचार्ज, उन पर पानी की बौछारें करने, बदसलूकी करने तथा पुलिसकर्मियों के प्रेस क्लब आफ इंडिया में घुसकर पिटाई करने की ओर ध्यान दिलाया गया तो चिदंबरम ने कहा कि ऐसा लगता है कि पानी की बौछारें छोडी गयीं। लाठीचार्ज भी किया गया और संभव है कि कुछ मीडियाकर्मी घायल हो गये हों । उन्होंने कहा कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त इस घटना के लिए माफी मांग चुके हैं। चिदंबरम ने मीडियाकर्मियों पर इस तरह की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की निन्दा करते हुए कहा कि वह इसके लिए : सरकार की ओर से : माफी चाहते हैं । चिदंबरम ने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे बीत गयी बात को भूलकर आगे बढें। सरकार इस बारे में आवश्यक निर्देश दे रही है कि ऐसे हालात में पत्रकारों की पहचान की जाए और अधिक से अधिक संयम बरता जाए । यह पूछे जाने पर कि मीडियाकर्मियों पर पुलिस कार्रवाई के लिए सरकार की ओर से किसने निर्देश दिया था, तिवारी ने कहा, ‘जो भी हुआ गलत था । मैं कडे शब्दों में निन्दा करता हूं। इतने साल से हम और आप वार्तालाप कर रहे हैं । क्या आप सोच सकते हैं कि हमारी ओर से ऐसा कोई आदेश दिया जाएगा कि आप लोगों पर अत्याचार किया जाए । अब फैसला मैं आपके विवेक पर छोडता हूं।’ उल्लेखनीय है कि रविवार 23 दिसंबर को इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारी भीड की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया । इलेक्ट्रानिक मीडिया के कैमरे तोड और उन पर पानी की बौछारें कीं। कुछ पुलिसकर्मी कैमरामैन और पत्रकारों को खदेडते हुए प्रेस क्लब आफ इंडिया तक आ गये और जब इन लोगों ने क्लब के भीतर घुसकर शरण लेनी चाही तो पुलिसकर्मियों का गुस्सा क्लब के स्टाफ पर फूट पडा और दो लोगों को कथित रूप से लाठियों से पीटा गया । सरकार की ओर से इस घटना पर माफी मांगे जाने पर प्रेस क्लब के महासचिव अनिल आनंद ने बताया कि सरकार ने माफी मांगी है, इसका स्वागत है लेकिन उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में मीडियाकर्मियों के साथ ऐसा न होने पाये । आनंद ने चिदंबरम की इस दलील को मानने से इंकार कर दिया कि घटना वाले दिन पुलिसकर्मियों को के लिए संभवत: यह पहचानना मुश्किल था कि कौन पत्रकार है और कौन नहीं । आनंद ने कहा कि पुलिस वालों को हाथ में माइक लिये पत्रकारों और कैमरा लिये फोटोग्राफरों को पहचानने में क्या दिक्कत थी । पत्रकारों पर पुलिस कार्रवाई की कई मीडिया संगठनों और पत्रकार यूनियनों ने कडी निन्दा की है ।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:30 PM
दिल्ली पुलिस को राज्य के तहत देने की मांग से केन्द्र असहमत
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा पुलिस को उसके नियंत्रण में दिये जाने की मांग को आज एक तरह से नामंजूर कर दिया । केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि इस तरह की चर्चा का यह समय नहीं है । हमें दिल्ली में सामान्य स्थिति बहाल करनी चाहिए । इन विषयों पर बाद में चर्चा हो सकती है । उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने भी कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार के पास होनी चाहिए । चिदंबरम ने कहा कि दुनिया के अधिकतर देशों की राष्ट्रीय राजधानियों में ऐसा ही प्रचलन है कि पुलिस केन्द्र के पास है । उन्होंने बताया कि जब वह गृह मंत्री थे, तब भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी । कुछ बदलाव किये गये और उप राज्यपाल की भूमिका और बढायी गयी । पुलिस को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री से भी अकसर सलाह मशविरा किया जाता है । चिदंबरम ने कहा कि यदि आगे और कुछ बदलाव की जरूरत है तो हम देख सकते हैं लेकिन अभी यह समय नहीं है कि ऐसे मुद्दों पर चर्चा की जाए । वित्त मंत्री से दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा दिल्ली पुलिस के नियंत्रण को लेकर की गयी टिप्पणियों पर सवाल किया गया था । इस समय दिल्ली पुलिस केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है । दीक्षित लंबे समय से कानून व्यवस्था की देख रेख करने वाली पुलिस को राज्य सरकार के तहत करने की मांग करती आई हैं।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:31 PM
रात में बस सेवाएं दोगुनी करेगी डीटीसी, होम गार्ड होंगे तैनात : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। एक छात्रा के सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद दिल्ली सरकार ने रात के समय सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने के लिए सरकारी बसों की सेवाएं दोगुनी करने और उनमें होम गार्ड की तैनाती का फैसला किया है । मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इस बैठक में परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी, मुख्य सचिव पीके त्रिपाठी, परिवहन आयुक्त राजिंदर कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। शीला ने आज सुबह अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ भी बैठक की और सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार विमर्श किया। परिवहन मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक में शीला ने उन्हें निर्देश दिया कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की सभी सेवाएं सुधारी जाएं। परिवहन विभाग से सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डीटीसी रात के समय 42 की जगह अब 85 बसों को लगाएगा। शीला ने कहा कि रात के समय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों में होम गार्ड तैनात किये जाएंगे। विभाग शाम के समय भी डीटीसी बसों में होम गार्ड तैनात करने पर विचार कर सकता है। ये नये कदम ऐसे समय उठाये गये हैं जबकि दक्षिण दिल्ली में 23 साल की एक छात्रा के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था और इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। ग्रामीण सेवा और आटो रिक्शा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्गों के उल्लंघन, ज्यादा भीड़भाड़, ज्यादा किराये संबंधी बड़ी संख्या में शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग इन शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करेगा जिसमें अनुमति रदद करना भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक रंगीन शीशे वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई की बात है, परिवहन आयुक्त यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त को पत्र लिख रहे हैं ताकि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार इस तरह की बसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:32 PM
रामदेव, केजरीवाल के पहुंचने पर हुई हिंसा, मीडिया
की भूमिका भी ठीक नहीं--दिग्विजय
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार कांड के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के लिए बाबा रामदेव और अरविन्द केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं। सिंह ने आज यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रान्तीय प्रतिनिधि सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा, ‘सामूहिक बलात्कार कांड की जितनी निंदा की जाये कम है--मगर पुलिस ने तीन दिन के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।’ मीडिया को कटघरे में खड़ा करते हुए सिंह ने कहा, ‘आज ऐसा लगता है कि जनता के अधिकारों की रक्षा मीडिया करता है ... मीडिया एफआईआर करता है ... मुकदमा चलाता है और मीडिया ही फैसला सुनाता है।’ प्रदर्शन में बाबा रामदेव और अरविन्द केजरीवाल के पहुंचने के बाद हिंसा होने का आरोप लगाते हुए ंिसंह ने कहा, ‘दिल्ली के एक सिपाही (सुभाष तोमर) की हत्या हो गयी,-मीडिया वाले एक लड़के को पेश करके कह रहे हैं कि वह उसे अस्पताल ले गया।’ प्रदर्शनकारियों द्वारा बलात्कारियों को फांसी दिये जाने की मांग की तरफ इशारा करते हुए सिंह ने कहा, ‘क्या प्रधानमंत्री किसी को फांसी का ऐलान कर सकते हैं... क्या किसी नेता को यह अधिकार है।’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मौजूदा कानून में समुचित सुधार के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे.एस. वर्मा की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग बना दिया है और वह जो भी सुझाव देगा उस पर विचार कर कानून में बदलाव किया जाएगा।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:32 PM
दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए सरकार ने बिठाया जांच आयोग
नई दिल्ली। सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए सरकार ने बुधवार को जांच आयोग का गठन किया है। इसके अलावा दुष्कर्मियों को और कड़ी सजा देने के उद्देश्य से कानून में संशोधन पर विचार के लिए भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में तय किया गया कि 16 दिसंबर को चलती बस में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए जांच आयोग बनेगा। यह जांच आयोग कानून के तहत कार्य करेगा। उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति उषा मेहरा की अध्यक्षता वाला यह एक सदस्यीय आयोग महिलाओं की अधिक से अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय भी सुझाएगा। जांच आयोग तीन महीने के भीतर अपनी रपट सरकार को सौंपेगा। बैठक के बाद वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि इसके अतिरिक्त उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति भी बनाई गई है, जो दुष्कर्मियों को और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए संबद्ध कानूनों में बदलाव के बारे में अपने सुझाव देगी। समिति की रिपोर्ट एक महीने में आने की उम्मीद है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:33 PM
मुख्यमंत्री के आरोपों की जांच के शिंदे ने दिए आदेश
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दुष्कर्म की शिकार छात्रा के बयान दर्ज करने के दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हस्तक्षेप सम्बंधी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आरोपों की जांच के बुधवार को आदेश दे दिए। इस मामले में शीला दीक्षित के आरोपों पर उनके और दिल्ली पुलिस के बीच जारी आरोप प्रत्यारोपों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाए थे कि दिल्ली में 16 दिसंबर की रात सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई फिजियोथेरेपी की छात्रा के बयान दर्ज करने पहुंची एसडीएम ऊषा चतुर्वेदी के काम में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। चतुर्वेदी ने भी दिल्ली पुलिस के तीन अधिकारियों पर आरोप लगाए कि ये तीनों अधिकारी दिल्ली पुलिस के हिसाब से पीड़िता के बयान दर्ज कराना चाहते थे। हालांकि दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने इन आरोपों का खंडन किया है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:34 PM
संघर्ष क्षेत्रों में महिलाओं में मानसिक तनाव की स्थिति से निपटने के लिए कोई तंत्र नहीं
गुवाहाटी। संघर्ष प्रभावित असम और नगालैंड में हिंसा के चलते अकसर महिलाओं को बेहद तनाव भरी स्थिति से गुजरना पड़ता है, लेकिन दोनों ही राज्यों में इस समस्या के समाधान के लिए न तो कोई कदम उठाए गए हैं और न ही कोई तंत्र स्थापित किया गया है। कुछ साल पहले तक दोनों राज्यों में हिंसा लगभग जीवन का एक हिस्सा थी। फिर भी, इस तरह के मामलों से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर और परामर्श केंद्र जैसी सुविधाएं बहुत कम हैं। असम और नगालैंड में महिलाओं पर संघर्ष के असर पर किए गए अध्ययन के मुताबिक जो भी सुविधाएं मौजूद हैं, वे तनाव विकार की जटिलता और स्तर से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। यह अध्ययन सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टडीज एंड पॉलिसी रिसर्च (सी-नेस) ने जर्मनी के हेरिक बौल स्टिफटुंग के सहयोग से किया। सी-नेस के प्रबंधन न्यासी और अध्ययन के परियोजना निदेशक संजय हजारिका ने उल्लेख किया कि महिलओं को तीन स्तरों (राज्य उग्रवादियों और घरेलू हिंसा में वृद्धि) पर हिंसा का सामना करना पड़ता है। अध्ययन यह जानने के मकसद से किया गया कि संघर्ष के चलते महिलाओं को किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है और उन पर विभिन्न आयामों में संघर्ष का क्या असर पड़ता है। वे किस तरह स्थिति से निपटती हैं। महिलाओं की आशाओं और आकांक्षाओं का आकलन तथा आवश्यक परामर्श देना एवं अनुशंसा करना भी इस अध्ययन का उद्देश्य था। हजारिका ने कहा कि सर्वाधिक असर शारीरिक या यौन हिंसा का होता है, जबकि लंबे समय तक बर्बरता से पहुंचने वाले मानसिक आघात का महिलाओं पर और भी गहरा प्रभाव होता है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:35 PM
पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह की सुरक्षा वापस ली गई
नई दिल्ली। सरकार ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह का समूचा सुरक्षा घेरा वापस लेने का फैसला किया है। सिंह भ्रष्टाचार, दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म और अन्य मुद्दों पर कई प्रदर्शनों में भाग लेते रहे हैं। सेना के सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व सेना प्रमुख को 30 नवम्बर तक जैड ‘प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन एक समीक्षा बैठक में गृह मंत्रालय ने फैसला किया कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना मुख्यालय को फैसले से अवगत कराए जाने के बाद सिंह की सुरक्षा से बुलेट प्रूफ कार सहित सभी वाहनों और 30-35 सुरक्षाकर्मियों को वापस लेने की प्रक्रिया में है। गत 31 मई को सेवानिवृत्त हुए जनरल सिंह को रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी से नौ महीने का सेवा विस्तार मांगे जाने के बाद 30 नवम्बर तक जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी और उन्हें दिल्ली छावनी क्षेत्र में एक साल तक सरकारी आवास में ठहरने की अनुमति मिली थी।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:36 PM
पीड़ित लड़की की हालत फिर बिगड़ी
नई दिल्ली। देश की राजधानी में चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म एवं बर्बरता की शिकार फिजियोथेरेपी की छात्रा की हालत बुधवार को फिर बिगड़ गई और उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उसकी हालत को बेहद नाजुक बताया है। यहां सफदरजंग अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में पिछले 11 दिनों से भर्ती 23 वर्षीय छात्रा का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उसके लिए आगे के कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण है। चिकित्सकों का कहना है कि इंफेक्शन अब भी चिंता का कारण बना हुआ है। छात्रा अभी होश में नहीं है और उसकी पल्स रेट कम है। उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर ही रखा जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा के अंदरूनी हिस्से में हो रहे खून के बहाव को रोक दिया गया है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:45 PM
बलात्कार की कोशिश करने वाला टीटीई गिरफ्तार
मुरादाबाद। गोरखपुर जा रही पुरबिया एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश करने वाले एक ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना उस वक्त हुई जब दिल्ली से गोरखपुर जा रही इस ट्रेन के एक एसी डिब्बे में बीती रात पीड़ित लड़की और उसकी दो सहपाठी सफर रहे थे। लड़की के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि टीटीई ने लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया और बलात्कार की कोशिश की। लड़की ने जब मदद के लिए चीख लगाई तो लखनउ डिवीजन का यह टीटीई वहां से भाग निकला। शिकायत मिलने के बाद मुरादाबाद जीआरपी का एक दल लखनउ पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम निगम बताया गया है। लखनउ डिवीजन के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:45 PM
युवती को धमकाने वाला पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले की जूना रजवाडा पुलिस ने एकतरफा प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवती को धमकाने वाले कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धुले में शारदा नगर निवासी आरोपी कांस्टेबल सुमित श्रीराम महाजन ने एक युवती के मोबाइल फोन नंबर का पता लगा लिया था और उसे फोन पर विवाह करने के लिये कहता था। उसने ऐसा न करने पर उसे और उसके परिवार वालों को धमकी भी दी जिसकी शिकायत युवती ने थाने में की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने कल सुमित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 30 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर दे दिया गया है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:46 PM
पत्नी ने पति समेत नौ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, पति गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के महिला पुलिस थाने में एक महिला ने अपने पति पर आठ मित्रों के साथ दुष्कर्म करने को बाध्य करने ओर उसके कहे मुताबिक अनैतिक कार्य नहीं करने पर उसकी अश्लील वीडियो सरेआम करने तथा पति के आठ मित्रों पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है । महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कल ही मामला दर्ज कर पीड़िता के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला ने अपने पति पर दुष्कर्म करने के लिए बाध्य करने, उसके कहे मुताबिक अनैतिक कार्य नहीं करने पर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने और पति के आठ मित्रों पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है । उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 498ए, 313, 497 और 384 के तहत मामला दर्ज कर महिला के पति संदीप को कल गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:49 PM
दिल्ली में 64 नाबालिगों को प्लेसमेंट एजेंसियों से मुक्त कराया गया
नई दिल्ली। दिल्ली में सात प्लेसमेंट एजेंसियों पर छापेमारी करके 60 बच्चियों सहित 64 नाबालिगों को मुक्त कराया गया है और सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। गैर सरकारी संगठन ‘शक्ति वाहिनी’ की मदद से झारखंड सीआईडी के एक दल ने शकूरपुर इलाके में स्थित विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों के यहां बीती रात छापेमारी की। इन स्थानों से कुल 80 लड़के-लड़कियां मिलीं। इनमें से 64 नाबालिग थे जिनमें 60 लड़की और चार लड़के हैं। इस कार्रवाई में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से भी मदद मिली। ‘शक्ति वाहिनी’ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया कि ये नाबालिग झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के हैं। उन्होंने कहा कि इन लड़के-लड़कियों को यहां घरेलू कामकाज में लगाने के लिए लाया गया था। आज इन लोगों की महावीर अस्पताल में चिकित्सा जांच की जाएगी और फिर से बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद इन्हें संबंधित राज्यों के सुपुर्द किया जाएगा।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:49 PM
किराये का मकान दिखाने के बहाने तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
इंदौर। किराये का मकान दिखाने के बहाने यहां 45 वर्षीय तलाकशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुदरत पटेल (35) और इसहाक शाह (33) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनो आरोपियों ने खजराना क्षेत्र की खुदाबख्श कॉलोनी के एक मकान में 45 वर्षीय महिला के साथ कल 25 दिसंबर को कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। तलाकशुदा महिला को किराये का मकान दिखाने के बहाने वहां ले जाया गया था। सूत्रों के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म के बाद पटेल और शाह ने पीड़ित महिला को कथित तौर पर धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताया, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:50 PM
बलात्कारियों को पत्थर मार-मार कर मार डालना चाहिये : आजम खां
मैनपुरी। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि बलात्कारियों के लिये फांसी की सजा कम है और उन्हें इस्लामी कानून के मुताबिक सरेआम पत्थर मार-मार कर मार डालना चाहिये। कल देर रात एक निजी समारोह में शिरकत करने आये खां ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में दिल्ली में चलती बस में एक लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि ऐसे जुर्म के लिये फांसी की सजा काफी हल्की है। उन्होंने कहा कि किसी की आबरू लूटकर उसे जिंदगी भर का दाग देने वाले लोगों को इस्लामी कानून के मुताबिक ‘संगसार’ यानी पत्थर मार-मार कर मार डालना चाहिये। खां कल देर रात सैफई से लखनउ वापस लौटते वक्त आगरा मार्ग पर स्थित खानकाहे रशीदिया मस्जिद के सज्जादानशीं से मुलाकात करने के लिये पहुंचे थे।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:51 PM
महिलाओं के खिलाफ बढती यौन हिंसा के मुद्दे पर भाजपा का राजभवन मार्च
पटना। दिल्ली में चलती बस में हाल में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना और इसके विरोध में दिल्ली में आंदोलनरत छात्र एवं युवा समुदाय पर बर्बर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ आज यहां जनप्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया तथा भाजपा महिला मोर्चा ने राजभवन मार्च किया। महिलाओं के खिलाफ बढती यौन हिंसा और इसके विरोध में दिल्ली में आंदोलनरत छात्र एवं युवा समुदाय पर बर्बर दमन के खिलाफ पटना के करगिल चौक पर नागरिकों द्वारा आयोजित प्रतिरोध सभा में वक्ताओं ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर आरोपियों को सजा सुनाये जाने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ (ऐपवा) की महासचिव मीना तिवारी ने महिलाओं के लिए पूर्ण समानता और आजादी की वकालत करते हुए कहा कि वे उन सभी पितृसत्तात्मक आग्रहों का विरोध करती हैं जो संस्कृति व इज्जत के नाम पर स्त्रियों की बढती दावेदारी को रोकना चाहते हैं। उन्होंने दिल्ली में चलती बस में हाल में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का जिक्र करते हुए कहा कि केवल मामला दिल्ली का नहीं है बल्कि सुशासन का राज कायम करने का दावा करने वाले बिहार की नीतीश सरकार के कार्यकाल में भी महिलाओं पर सर्वाधिक हमले हुये हैं। तिवारी ने आरोप लगाया कि बिहार में सामूहिक बलात्कार, हत्या, तेजाब फेंक देने के कुकृत्य घटती रही है लेकिन प्रदेश सरकार अपराधियों को सजा दिलाने के बजाये उल्टे उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि पटना के राजवंशीनगर थाना क्षेत्र में कुछ महीने पूर्व एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले की जांच प्रक्रिया इतनी धीमी रही कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय को हस्तक्षेप करना पडा । ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि पूर्णिया के भाजपा विधायक राजकिशोर केसरी हत्या मामले में रूपम पाठक को आजीवन कारावास की सजा तो सुना दी गयी पर उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले की सरकार द्वारा जांच नहीं करायी गयी। सभा को संबोधित करते हुए आइसा की दिव्या गौतम ने कहा कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई के लिए संसद में विशेष बहस करायी सकती है लेकिन बालात्कार को रोकने के सवाल पर संसद की विशेष बैठक नहीं बुलायी जा रही है। सभा को संबोधित करते हुए प्रो. विनय कंठ ने कहा कि देश में बलात्कार संबंधी कानून को काफी कमजोर बताते हुए उसे बदले जाने की आवश्यक्ता जतायी । दिल्ली में चलती बस में हाल में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का जिक्र करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुधा वर्गीज ने कहा कि यह नागरिकों और समाज का दायित्व है कि इस तरह की दुर्भागपूर्ण घटना के बाद कार्रवाई के लिये दवाब बनाये रखें। जनप्रतिरोध सभा को कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धजीवियों ने संबोधित किया। सामूहिक बलात्कार घटना के विरोध में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा हेमलता वर्मा के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने आज राजभवन मार्च किया तथा एक ज्ञापन सौंपा जिसमें केंद्र की संप्रग सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाकर बलात्कार के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने के कानून में संशोधन किए जाने की मांग की गयी । दिल्ली सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में आज पटना में राष्ट्रीय महिला सेना द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया ।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:51 PM
छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने पर शिक्षक निलंबित
शिवगंगा। तमिलनाडु में शिवगंगा के कीझाडी सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक को एक लड़की के साथ कथित दुर्व्यवहार करने पर आज निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि लड़की ने शिक्षक सुरेश कुमार के खिलाफ अपने माता-पिता से शिकायत की थी जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सुरेश कुमार फिलहाल फरार है। मुख्य शिक्षा अधिकारी राधाकृष्णन ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विभागीय जांच करवाई और शिक्षक के निलंबन का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की सुरेश कुमार से खो-खो का प्रशिक्षण लेने पहुंची तो वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उन्होंने उसके साथ कथित रूप से गलत व्यवहार किया।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:51 PM
दो नाबालिगों से बलात्कार के मामले में एक हिरासत में
बठिंडा। जिले के लहरा मोहब्बत गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने दो नाबालिग बहनों का कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामपाल (55) ने सोमवार को पीड़िता बहनों से उस समय बलात्कार किया जब उनकी मां काम पर गयी हुई थी। दोनों की उम्र क्रमश: 11 तथा 13 साल है । बाद में दोनों बच्चियों ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। बच्चियों के पिता सब्जी विक्रेता हैं । पेशे से माली रामपाल को आज सुबह गिरफ्तार किया गया । मामले में आगे की जांच जारी है ।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:52 PM
पुलिस ने दो बलात्कारियों को पकड़ा
गुलबर्ग (कर्नाटक)। एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रमेश और सोमशेखर के रूप में की गयी है । पुलिस अधीक्षक एन सतीश कुमार ने यहां बताया कि दोनों ने 22 दिसंबर को चिंचौली तालुक के आईनोली गांव में कथित रूप से एक खेत में 11 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसके बाद भाग गए । इस मामले में आगे की जांच जारी है ।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:53 PM
दिल्ली सरकार ने पुलिस आयुक्त पर हमले तेज किए
नई दिल्ली। सामूहिक बलात्कार मामले में दिल्ली सरकार ने पुलिस आयुक्त नीरज कुमार पर आज भी दबाव बनाना जारी रखा और कहा कि उन्हें पीड़िता का बयान दर्ज करने वाली सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अगुआई में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव पी के त्रिपाठी ने कहा, ‘पुलिस आयुक्त को एसडीएम की कार्यप्रणाली पर फैसला लेने का अधिकार नहीं है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुद्दे को राजनैतिक फायदे के लिए तूल दिया जा रहा है उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया और कहा, ‘इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं हो रही है।’ उल्लेखनीय है कि पीड़िता का पहली बार बयान दर्ज करने वाली एसडीएम उषा चतुर्वेदी ने आरोप लगाया था कि बयान दर्ज करने के दौरान दिल्ली पुलिस के तीन आला अधिकारियों ने हस्तक्षेप की कोशिश की थी। सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल ने उषा की ओर से लिखे पत्र पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने शीला की ओर से केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को लिखे पत्र में की गई मांग का भी समर्थन किया। इस पत्र में मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। दिल्ली के एक मंत्री ने कहा, ‘मंत्रिमंडल का मानना है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्याधिक बलप्रयोग किया, जो स्वीकार्य नहीं है।’
malethia
26-12-2012, 10:53 PM
गैंग रेप पीड़ित लड़की को इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया
नई दिल्ली।। दिल्ली गैंग रेप पीड़ित छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया है। डॉक्टरों की एक टीम और लड़की के माता-पिता भी साथ जा रहे हैं। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में लड़की का इलाज किया जाएगा।
गैंग रेप पीड़ित लड़की की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। बुधवार की रात करीब 11 बजे उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस में एयरपोर्ट ले जाया गया। यहां से यहां से एक चार्टर्ड फ्लाइज जिसे एयर एम्बुलेंस में तब्दील किया गया है, लड़की को लेकर सिंगापुर के लिए रवाना हो गया है। देर रात सफदरगंज अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि रेप पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। हमने अपनी तरफ से बेहतर इलाज की तमात कोशिशें की हैं। अब उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया है। सिंगापुर के एलिजाबेथ हॉस्पिटल में लड़की का इलाज किया जाएगा। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि लड़की का इलाज लम्बा चल सकता है।
इसके पहले बुधवार को आनन-फानन में लड़की और उसके परिवारवालों का पासपोर्ट और वीजा सौंपा गया।
मेडिकल बुलेटिन जारी होने के पहले दिल्ली में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। बुधवार की शाम में मेडिकल बुलेटिन जारी होने में देरी के बाद अफवाहें उड़नी शुरू हो गई हैं कि लड़की अब इस दुनिया में नहीं रही।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:53 PM
दिल्ली पुलिस जानबझूकर कुछ साबित करने की कोशिश में है: एएपी
नई दिल्ली। अरविंगद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) ने आरोप लगाया है कि कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत के मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास हो रहा है और दिल्ली पुलिस जानबूझकर कुछ साबित करने की कोशिश कर रही है। एएपी ने एक बयान में कहा कि तोमर की मौत को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों एवं राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बयानों तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत अंतर है। पार्टी ने कहा, ‘23 वर्षीय छात्रा के बलात्कार के बाद और इसके बाद के विरोध प्रदर्शनों और सुभाष तोमर की मौत को लेकर जो स्थिति बन रही है, उससे संकेत मिलता है कि पूरे मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास हो रहा है।’ उसने कहा, ‘दिल्ली पुलिस का बार बार झूठ बोलना भी इसी ओर इशारा कराता है कि पुलिस कुछ छिपाने का प्रयास कर रही है अथवा जानबूझकर कुछ साबित करने का प्रयास कर रही है।’ दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल 47 वर्षीय तोमर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्दन और सीने पर चोट लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसका कारण उनकी मौत हुई। पुलिस के अनुसार सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में तोमर घायल हुए थे।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:57 PM
प्रधानमंत्री ने पुलिस से महिलाओं की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देने को कहा
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22114&stc=1&d=1356548198
नई दिल्ली। सनसनीखेज सामूहिक बलात्कार की घटना की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पुलिस से कहा कि वह महिलाओं की सुरक्षा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बनाए । प्रधानमंत्री ने पुलिस को अपनी छवि बदलने की भी सलाह दी जो कि जनता के बीच अच्छी नहीं है । अपने आवास पर आईपीएस प्रोबेशनर्स के एक समूह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यह पता लगाने के लिए व्यावहारगत और मनोचिकित्सक अध्ययन होने चाहिए कि लोग सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में क्यों शामिल होते हैं और उन कारणों को दूर करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजी से बढते शहरीकरण के चलते ग्रामीण इलाकों से रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं का पलायन तेजी से हो रहा है और यदि उन्हें विकास की प्रक्रिया में ‘सही से समाहित’ नहीं किया गया तो वे ‘हानिकारक’ हो सकते हैं । सिंह ने युवा अधिकारियों से कहा, ‘हम एक ऐसे समाज में हैं जहां सभी तरफ तनाव बढ रहा है । भावी पुलिस अधिकारियों को उभरती चुनौतियों से पूरी तरह वाकिफ होना होगा , चाहे वे चुनौतियां अतिवाद के रूप में साइबर अपराध के रूप में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के रूप में , वामपंथी चरमपंथ के रूप में , आतंकवाद के रूप में या अलगाववाद के रूप में ।’ सिंह ने कहा कि इन सभी मामलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बुलाया जाता है । उन्होंने कहा, ‘एक क्षेत्र जिस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है , वह है महिलाओं के खिलाफ अपराध ।’
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:57 PM
दिल्ली पुलिस ने आरएमएल के चिकित्सा अधीक्षक को पेश होने के लिए कहा
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज कांस्टेबल संतोष तोमर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और राम मनोहरलोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के बयान में विरोधाभास की स्थिति के बाद उन्हें पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने डॉ टी एस सिद्धू को नोटिस जारी कर उनसे तोमर के सभी मेडिकल रिकार्ड के साथ पेश होने को कहा है। तोमर का कल निधन हो गया। वह 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा से बलात्कार की घटना के बाद इंडिया गेट पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान रविवार को घायल हो गये थे। तोमर की मौत के कारणों को लेकर विवाद पैदा हो गया है। दो चश्मदीदों ने पुलिस के इस दावे के विपरीत बयान दिया है कि उनका निधन हिंसा में आई चोटों के कारण हुआ है। सिद्धू ने भी कहा था कि तोमर के शरीर पर कटने के कुछ निशान और खरोंच के अलावा कोई बड़ी बाहरी चोट या कोई गहरी भीतरी चोट नहीं थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 47 साल के तोमर का निधन उनके सीने और गर्दन में लगी चोटों के चलते आये दिल के दौरे के कारण हो गया।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:58 PM
मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त के बीच छिड़ी जंग शर्मनाक : बृंदा
नई दिल्ली। माकपा पोलितब्यूरो की सदस्य बृंदा करात ने 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पुलिस आयुक्त नीरज कुमार के बीच छिड़ी जंग जैसी स्थिति को ‘शर्मनाक और निंदनीय’ करार दिया और केंद्र सरकार से उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इन दोनों की बेरुखी के कारण लड़की ने एक बार, दो बार नहीं बल्कि तीन बार अपने बयान दर्ज कराये। उसके साथ हुई बर्बरता को उसे बार बार याद करने के लिए मजबूर किया गया। बृंदा ने कहा, ‘उसके खराब स्वास्थ्य पर अगर असर पड़ा तो कौन जिम्मेदारी लेगा। केंद्र सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 10:59 PM
सिनेमाघर मालिकों के संगठन ने कमल हसन के फैसले
के विरोध में उनकी फिल्में नहीं दिखाने की चेतावनी दी
कोयंबटूर। तमिलनाडु सिनेमा थियेटर एसोसिएशन ने आज चेतावनी दी कि अगर अभिनेता कमल हसन अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के सिनेमाघरों में प्रदर्शन से पहले उसे डीटीएच श्रेणी में प्रदर्शित करने की अपनी योजना पर कायम रहे, तो संगठन राज्य में उनकी किसी भी फिल्म को प्रदर्शित नहीं करेगा। कमल हसन ने ‘विश्वरूपम’ को 10 जनवरी को डीटीएच श्रेणी में प्रदर्शित करने के बाद अगले दिन इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने का फैसला किया है। राज्य में सिनेमाघर मालिकों और उनके प्रतिनिधियों की आज हुई बैठक के बाद संगठन के महासचिव पनीरसेलवम ने कहा कि सिनेमाघर मालिक पहले ही हसन से ऐसा नहीं करने का आग्रह कर चुके हैं, क्योंकि इससे सिनेमाघरों को बड़ा नुकसान होगा।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 11:10 PM
बिहार सबसे तेजी से बढता राज्य, गुजरात पिछड़ा
नई दिल्ली। एक बड़े बदलाव के तहत बिहार देश के सबसे तेजी से बढते राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है। 10.9 फीसद की आर्थिक वृद्धि दर के साथ बिहार ने गुजरात को पीछे छोड़ दिया। योजना आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2001-05 की अवधि में बिहार सबसे धीमी गति से बढता राज्य था और इसकी आर्थिक वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत थी। 2006 से 2010 के दौरान इसकी वृद्धि दर 10.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे अब यह बीमारू राज्य नहीं रह गया है। वहीं दूसरी ओर गुजरात 2001 से 2005 के दौरान 11 फीसद की वृद्धि दर के साथ सबसे आगे था। लेकिन 2006 से 2010 के दौरान इसकी वृद्धि दर घटकर 9.3 प्रतिशत पर आ गई है। वृद्धि दर के मामले में यह बिहार के अलावा चार और राज्यों छत्तीसगढ, हरियाणा, महाराष्ट्र और ओड़िशा से पीछे रह गया। दिलचस्प तथ्य यह है कि 17 तेजी से बढते राज्यों में गुजरात एकमात्र राज्य है जिसकी वृद्धि दर घटी। इस अवधि में छत्तीसगढ की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत से 10 प्रतिशत पर पहुंच गई है। हरियाणा की वृद्धि दर 8.4 से 9.7 प्रतिशत हो गई है, जबकि महाराष्ट्र की वृद्धि दर 8.2 से 9.6 प्रतिशत तथा ओड़िशा की 7.8 से 9.4 प्रतिशत हो गई है। 11वीं योजनावधि में शीर्ष पांच राज्यों की औसत वृद्धि दर 9.10 प्रतिशत रही। 10वीं योजना में यह 7 प्रतिशत और नौवीं योजना में 5 प्रतिशत थी। निचले पांच राज्यों की औसत वृद्धि दर 11वीं योजना में 8.58 प्रतिशत रही, जो 10वीं योजना में 6.76 प्रतिशत और नौवीं योजना में 4.12 प्रतिशत थी। 2004-05 से 2011-12 की अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में 300 प्रतिशत का औसत इजाफा हुआ।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 11:11 PM
पंजाब में शुरू होगी रात्रि पुलिस
चंडीगढ। दिल्ली में चलती बस में 23 साल की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के चलते केन्द्र एवं राज्यों द्वारा सुरक्षा के नये उपायों पर काम किये जाने के बीच पंजाब ने विशिष्ट रात्रि पुलिस इकाइयां शुरू करने का निर्णय किया। चंडीगढ में पंजाब के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे सुखबीर सिंह ने कहा, ‘राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में रात्रि पुलिस शुरू करेगी जो केवल रात के समय काम करेगी।’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रात्रि गश्त के मकसद से विशेष इकाइयां गठित करेंगी। उन्होंने कहा कि रात्रि पुलिस सभी जिला स्तरों पर काम करेगी। सुखबीर ने कहा कि फिलहाल पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अवधि काफी लंबी है और देर रात वे सो जाते हैं। उन्होंने कहा कि रात्रि पुलिस के कर्मी केवल रात में काम करेंगे।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 11:11 PM
भाजपा के पूर्व सांसद राम दास अग्रवाल का पुतला फूंका
जयपुर। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के निकट आज कुछ युवकों ने नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे के खिलाफ टिप्पणी करने के विरोध में पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और पूर्व सांसद राम दास अग्रवाल का पुतला फूंका। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ युवकों ने भाजपा नेता राम दास अग्रवाल का पुतला फंूका । युवक स्वयं को राजे समर्थक बता रहे थे । इधर, भाजपा प्रवक्ता सुनील भार्गव ने पुतला फूंकने वाले युवकों के बारे में कहा कि इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद राम दास अग्रवाल ने कल यहां एक कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे का नाम लिये बिना कहा था कि पार्टी उन्हीं से शुरू होती है ओर उन्हीं पर जाकर खत्म हो जाती है । उन्होंने कहा कि पार्टी व्यक्ति से नहीं बल्कि विचारधारा से चलती है ।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 11:13 PM
बेनजीर के नाम पर रखे गये स्टेडियम का उदघाटन
कराची। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने आज अपनी स्वर्गीय पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के नाम पर रखे गये अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का उदघाटन किया। इस स्टेडियम का निर्माण भुट्टो परिवार के पूर्वजों के शहर गर्दी खुदा बख्श, लरकाना में किया गया है। स्टेडियम का उदघाटन बेनजीर की पांचवीं पुण्यतिथि से एक दिन पहले किया गया। स्टेडियम का निर्माण 20 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। स्टेडियम के उदघाटन से पहले राष्ट्रपति एकादश और पीसीबी अध्यक्ष एकादश के बीच प्रदर्शनी मैच भी खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के प्रमुख क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी मैच की खासियत पूर्व क्रिकेटरों जावेद मियादाद और इंतिखाब आलम की उपस्थिति रही।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 11:15 PM
वर्मा हत्या मामले की जांच सही दिशा में: चांडी
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि हीरा व्यवसायी एवं राजघराने के सदस्य हरिहर वर्मा की हत्या की घटना की जांच सही दिशा में चल रही है। मुख्यमंत्री ने आज मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सही दिशा में चल रही है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं माकपा के वरिष्ठ सदस्य वी एस अच्युतानंदन की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग किए जाने पर चांडी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और अभियुक्त के जल्द गिरफ्तार होने की उम्मीद है। हरिहर वर्मा को सोमवार को पुठोरकोणम स्थित घर में लूट की वारदात के बाद मृत पाया गया था। पुलिस उपायुक्त पुट्टा विमलादित्य की अगुआई वाली विशेष टीम इस मामले की जांच कर रही है।
Dark Saint Alaick
26-12-2012, 11:16 PM
पीसीओ उपयोगकर्ताओं को फोन करने से पहले आईडी दिखाना होगा: पुलिस
मुंबई। मुंबई पुलिस ने एक विवादास्पद निर्देश देते हुए सभी पब्लिक कॉल आफिस (पीसीओ) को अपने फोन का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति का रिकार्ड रखने के लिए कहा है। निर्देश के अनुसार पीसीओ का उपयोग करने वाले ग्राहक को फोन कॉल करने से पहले अपना पहचान पत्र पेश करना होगा। पुलिस ने बताया कि फर्जी फोन कॉल की समस्या से निपटने के लिए यह उपाय किए जा रहे हैं। मुंबई पुलिस आयुक्त डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने हाल ही में यह विचार सामने रखा था क्योंकि ऐसा माना जाता रहा है कि ज्यादातर मामले में अधिकतर फर्जी कॉल पीसीओ से किए जाते हैं। इससे संबंधित मसौदा तैयार किए जाने के बाद इसे पुलिस आयुक्त के पास भेजा जाएगा जो सीआरपीसी की धारा 144 (उपद्रव से संबंधित तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत निर्देश जारी करेंगे।
vBulletin® v3.8.9, Copyright ©2000-2025, vBulletin Solutions, Inc.