PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 [71] 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:48 PM
नीतीश कुमार ने जिन्ना को श्रद्धांजलि दी

कराची। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद कईम अली शाह के साथ कुमार ने मजार पर फूल-मालाएं चढ़ाईं और दोनों ने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति और भाईचारे की जरूरत पर जोर दिया। कुमार ने मजार के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मेरा विचार है कि पाकिस्तान और भारत को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने और शांतिपूर्ण तरीके से रहने की जरूरत है। इससे न केवल दोनों देशों बल्कि पूरे क्षेत्र का विकास और समृद्धि सुनिश्चित होगी। शुक्रवार को पाकिस्तान के एक सप्ताह के दौरे पर कराची पहुंचे कुमार ने कहा कि अपनी सद्भावना यात्रा के दौरान वह बिहार में विकास परियोजनाओं पर अनुभव साझा करेंगे। सिंध के मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों देशों में काफी चीजें समान हैं और दोनों के बीच अच्छे रिश्ते होना स्वाभाविक हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराओं में काफी चीजें समान हैं और हमें इन्हें बनाए रखने की जरूरत है। मैंने नीतीश कुमार को हमारे प्रांत का दौरा करने के लिए कहा था, क्योंकि मुझे लगता है कि प्रांतीय प्रमुखों की इस तरह की यात्राओं से दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा। कुमार अपने दौरे में लाहौर और इस्लामाबाद भी जाएंगे। सिंध सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय शिष्टमंडल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमें बिहार के मुख्यमंत्री की यात्रा की अहमियत पता है और हम इसे पाकिस्तान तथा भारत के बीच बेहतर रिश्तों को बढ़ावा देने तथा व्यापारिक एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के अवसर के तौर पर देखते हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:49 PM
वनस्थली विद्यापीठ में छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म मामले की जांच हो : आयोग

जयपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान सरकार से टोंक के वनस्थली विद्यापीठ में पढने वाली छात्राओं के साथ कथित दुष्कर्म एवं छेडछाड प्रकरण में विद्यापीठ की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इस मामले की जांच करवाने की सिफारिश की है। राष्ट्र्ीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कल यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौपीं रिपोर्ट में यह सिफारिश की । शर्मा ने आज कहा हमने वनस्थली विद्यापीठ मामले की जांच रिपोर्ट हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौप दी है, रिपोर्ट में वनस्थली विद्यापीठ प्रशासन द्वारा परिसर में सुरक्षा प्रबंध, घटना के बाद एक साथ काफी संख्या में छात्राओं को जबरन घर भेजना और चार दिन तक छात्राओं द्वारा प्रदर्शन करने के बावजूद प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देना प्रश्नचिन्ह लगाता है। आयोग ने जांच रपट में कहा गया है कि वनस्थली विद्यापीठ के एम्बुलेंस चालक द्वारा एक छात्रा के साथ कथित छेडछाड के बाद चालक को निलम्बित करना और फिर उसे बहाल करना, कथित पीडिता छात्रा को पुलिस को सूचना दिए बगैर घर भेज देना आदि प्रकरण सन्देह जताते हैं। गौरतलब है कि टोंक जिले के निवाई के नजदीक स्थित देश विदेश में महिला शिक्षा के लिए ख्यातनाम वनस्थली विद्यापीठ में एक छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म की घटना को लेकर विद्यापीठ की छात्राओं ने दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग को लेकर पिछले महीने चार दिन तक प्रदर्शन किया था। छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के कारण वनस्थली विद्यापीठ में कई दिनों तक शिक्षण कार्य ठप रहा। वनस्थली विद्यापीठ के इस मामले को लेकर राज्य सरकार, मानवाधिकार आयोग , राष्ट्रीय महिला आयोग, राजस्थान राज्य महिला आयोग ने अलग अलग जांच समितियां गठित की थीं। पुलिस ने दो मामले दर्ज कर एम्बुलेंस चालक और हास्टल वार्डन को गिरफ्तार किया था। हास्टल वार्डन को गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद ही रिहा कर दिया था।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:49 PM
श्रीलंका में जेल में दंगा, 27 कैदी मरे

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी में एक जेल में हुए दंगे में कम से कम 27 कैदी मारे गए हैं और 42 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि उसने उन सात कैदियों को पकड़ लिया है जो दंगे का फायदा उठाकर जेल से भाग गए थे। दंगा उस समय शुरू हुआ जब अधिकारियों ने जेल के भीतर मादक पदार्थों की तलाश में छापेमारी की। इस पर कैदी पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) से भिड़ गए। जेल मंत्री चंद्रासिरी गजदीरा ने एक बयान में कहा कि घटना की जांच तीन सदस्यीय समिति करेगी। दंगे में सुरक्षाकर्मियों सहित 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेना के कमांडो की तैनाती के बाद स्थिति पर आज नियंत्रण पा लिया गया। वर्ष 2010 में भी इसी जेल में तलाशी अभियान के दौरान दंगा हुआ था, जिसमें करीब 50 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:49 PM
15 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सोमवार को 15 भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा जो समुद्री सीमा के उल्लंघन के आरोप में पकड़े गए थे। यह जानकारी आज अधिकारियों ने दी। इन मछुआरों को कराची जेल से रिहा किया जाएगा जिनमें से कुछ की सजा महीनों पहले ही पूरी हो चुकी है। भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें वाघा सीमा के जरिए भारत भेजा जाएगा। पाकिस्तान के अग्रणी मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने कहा है कि मछुआरों को वापस भेजे जाने का खर्च उनका ट्रस्ट वहन करेगा। रिहा किए जा रहे मछुआरों की पहचान लाखा देव भालिया, मिसरी सोलंकी, प्रकाश सोलंकी, कारो गोविन्द वाजा, संजय जीवा सरानिया, जीवा बाडिया, भीका बामनिया, अमृत लाल बामनिया, विजय लक्ष्मण सोलंकी, जितेंद्र कुमार वंस जेठवा, कालू राम वाला, चुन्नीलाल कृष्ण बामनिया, बाबू भीका बामनिया, मंसुख सोलंकी और प्रेमजी राम जेठवा के रूप में हुई है। पिछले महीने पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने 57 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था। मछुआरों को कई बार सजा पूरी होने के बाद महीनों तक जेल में रहना पड़ता है। मुम्बई हमलों के बाद पिछले साल शुरू हुई शांति प्रक्रिया के बाद से दोनों देशों ने मछुआरों की रिहाई के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:50 PM
संयुक्त राष्ट्र ने मलाला के नाम किया दस नवंबर का दिन

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी किशोरी मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के सम्मान में 10 नवंबर को ‘मलाला दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। लड़कियों के लिए शिक्षा अभियान चलाने के कारण पिछले महीने तालिबान ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी। वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के विशेष दूत ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने कहा है कि दस नवंबर को मलाला दिवस घोषित किया गया है। ब्राउन ने बताया कि इस शनिवार (10 नवंबर) को मलाला दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस वैश्विक कार्यक्रम के तहत पूरी दुनिया के सभी संप्रदाय के लोगों, सभी लिंगों, सभी तबकों और सभी देशों को मलाला के साथ खड़ा दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग मलाला हैं- यह मलाला दिवस है। साहस के लिए दुनिया को इस लड़की के पद चिह्नों पर चलना चाहिए। मलाला उम्मीद की वैश्विक प्रतिमूर्ति, साहस का एक अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बन गई है और अपनी बहादुरी से एक स्कूली लड़की ने लाखों दिलों को जीत लिया है। मलाला का सपना एक ऐसा पाकिस्तान है, जहां पर उनकी दोस्त और भविष्य में आने वाली लड़कियों की पीढ़ी स्कूल, स्वतंत्र होकर जा सके और अपनी पूरी क्षमता के साथ सीख सके एवं आगे बढ़ें।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:51 PM
डेविड पैट्रियस ने सीआईए प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया
विवाहेतर संबंधों के कारण गई कुर्सी

वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख डेविड पैट्रियस ने विवाहेतर सम्बंधों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि उनका व्यवहार ‘अस्वीकार्य’ है। उन्होंने कल व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान अपना इस्तीफा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को सौंप दिया। ओबामा ने एक बयान में कहा कि आज मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पैट्रियस ने सीआईए कार्यबल को जारी एक पत्र में अपने विाहेतर सम्बंधों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अपनी शादी के 37 साल बाद विवाहेतर सम्बंधों में पड़कर मैंने एक बड़ी गलती की है। मेरा व्यवहार एक पति और ऐसे संस्थान के प्रमुख के नाते अस्वीकार्य है।
ओबामा ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सीआईए अपने आवश्यक मिशन जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मुझे कार्यवाहक निदेशक माइकल मोरेल और सीआईए के कर्मियों पर पूरा विश्वास है जो हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए हर दिन काम करते हैं। राष्ट्रपति ने पैट्रियस की सराहना करते हुए उनकी सेवा को असाधारण करार दिया। उन्होंने कहा कि डेविड पैट्रियस ने अमेरिका को दशकों तक असाधारण सेवा प्रदान की है। वह अपनी पीढ़ी के योग्यतम जनरलों में से एक थे, जिन्होंने चुनौतियों से निपटने, इराक तथा अफगानिस्तान में हमारे वर्दीधारी स्त्री पुरुषों का नेतृत्व करने में हमारी सेना की मदद की। ओबामा ने कहा कि सीआईए निदेशक के रूप में पैट्रियस ने समर्पण और देशभक्ति के साथ अपनी सेवा की। सीआईए में आने से पहले पैट्रियस ने इराक तथा अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के अभियानों का सफल नेतृत्व किया।
नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने कहा कि इस्तीफा देने का पैट्रियस का फैसला दर्शाता है कि हमने अपने देश के अत्यधिक सम्मानित नौकरशाहों में से एक को खो दिया है। उन्होंने कहा कि पैट्रियस ने जब पिछले साल सितंबर में निदेशक के रूप में कमान संभाली तो उन्होंने और मैंने एक दशक से अधिक समय से खुफिया समुदाय के सामने चली आ रही विकट चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम किया। क्लैपर ने कहा कि पैट्रियस के बारे में चाहे इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के नेतृत्व की बात हो या देश को सुरक्षित रखने के लिए सीआईए मुख्यालय में उनके काम की बात हो, उन्होंने अपने साथ काम करने वाले लोगों को प्रेरित किया।
सीआईए के प्रमुख पद से पैट्रियस के इस्तीफे पर अफसोस व्यक्त करते हुए सीनेट की खुफिया समिति की अध्यक्ष डियान फिनस्टीन ने कहा कि यह राष्ट्र के खुफिया समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि पैट्रियस एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने करीब 40 साल अपने देश की सेवा में लगा दिए, विभिन्न रैंकों से होते हुए वह जनरल तथा इराक एवं अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमांडर बने। उन्होंने कहा कि मैं चाहती थी कि राष्ट्रपति ओबामा उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करते, लेकिन मैं समझती हूं और फैसले का सम्मान करती हूं। डेविड पैट्रियस अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ एवं योग्यतम लोगों में से एक हैं और सभी अमेरिकियों को उनकी सेवाओं के लिए उनका आभारी होना चाहिए। राष्ट्रपति द्वारा नया निदेशक न चुने जाने तक उप निदेशक माइकल मोरेल कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम करेंगे, इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि एजेंसी की कमान अच्छे हाथों में है। रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा कि पैट्रियस अमेरिका के महानतम सैन्य नायकों की श्रेणी में शुमार रहेंगे। इस बीच, खबरों में कहा गया है कि पैट्रियस के विवाहेतर सम्बंधों का खुलासा एफबीआई की जांच में हुआ। फॉक्स न्यूज ने कहा कि एफबीआई की जांच में पैट्रियस की जीवनी लेखक पाउला ब्रॉडवेल का नाम सामने आया। एफबीआई ने जांच आगे बढ़ाई और दोनों के प्रेम प्रसंग का खुलासा कर दिया।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 07:00 PM
गुजरे जमाने की अदाकारा मैनावती का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19670&stc=1&d=1352559609

बेंगलूर। गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मैनावती का दिल का दौरा पड़ने के बाद आज निधन हो गया। उन्होंने दक्षिण भारत की करीब 500 फिल्मों में काम किया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 77 वर्षीय अदाकारा का एक निजी अस्पताल में आज तड़के निधन हो गया। उनको एक बेटा और एक बेटी है। मैनावती कन्नड़, तेलगू और तमिल में करीब 500 फिल्मों में कॉमेडी और सहायक भूमिका में नजर आयीं। कन्नड़ फिल्म उद्योग के कई नामचीन हस्तियों ने अदाकारा को श्रद्धांजलि दी है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:03 PM
रूसी अंतरिक्ष संस्था भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी

मास्को ! आर्थिक तंगी जूझ रहा रूस का अंतरिक्ष उद्योग एक नये एक मुसीबत में फंसता नजर आया जब एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने चेतावनी दी कि उसके प्रबंधन के खिलाफ गबन के आरोपों की जांच का दायरा बढ सकती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रशियन स्पेस सिस्टम कंस्ट्रक्शन ब्यूरो ने उपयोगकर्ताओं और सेना के लिए ग्लोनास उपग्रह प्रणाली विकसित करने के दौरान 20 करोड़ डालर गलत रूप से खर्च किये थे। पूर्व ग्लोनास जांच प्रमुख तथा मास्को के मौजूदा सुरक्षा निगरानीकर्ता इगोर बोझकोव ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पता लगा लिया है कि करीब 6.5 अरब रूबल्स की चोरी हुई।’ उन्होंने कहा, ‘हम रशियन स्पेश सिस्टम प्रबंधन की बात कर रहे हैं’, जिससे रोसकोसमोस ने ग्लोनास बनाने का अनुबंध किया था। यह राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की महत्वाकांक्षी परियोजना थी। यह प्रणाली फिलहाल शीर्ष पश्चिमी स्मार्टफोन में काम कर रही है। हालांकि शीर्ष अंतरिक्ष अधिकारियों के बीच वित्तीय संसाधनों पर मौजूदा संघर्ष की खबरों के बीच रूसी अंतरिक्ष सिस्टम ने इस दावे को एक अन्य हमला बताकर खारिज कर दिया।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:03 PM
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक से पहले इंटरनेट पर सख्ती

बीजिंग ! चीन में सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी की सप्ताह भर चलने वाली बैठक के दौरान देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सर्च इंजन गूगल और उसकी मेल सर्विस जीमेल पर विशेष तौर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा क्योंकि इंटरनेट की गति बेहद धीमी कर दी गयी है। चीन ने इस दौरान दिखा दिया है कि उसके पास वेब जगत को नियंत्रित करने का पूरी क्षमता है । चीनी अधिकारियों के इस कदम से लाखों इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ही नहीं मीडिया के लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है जो दशक में एक बार होने वाले नेतृत्व परिवर्तन को मुहर लगाने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक को कवर करने आये हैं। कई ईमेल उपयोगकर्ताओं को जीमेल के बजाय हाटमेल या याहू सेवाओं का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है। लेकिन आज इन पर भी रोक लगा दी गयी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चीनी अधिकारियों ने इंटरनेट की गति को क्यों नियंत्रित कर दिया है जबकि फेसबुक, ट्विटर और तिब्बत कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जाने वाली वेबसाइटों पर रोक के लिए प्रभावी फायरवाल पहले से ही लगा रखे हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:04 PM
सरकारी संगठनों के बीच कोई टकराव नहीं : पाक प्रधानमंत्री

कराची ! पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा कि सरकारी संगठनों के बीच कोई टकराव नहीं है तथा सभी देश के विकास के लिए अपनी उपयुक्त भूमिका निभा रहे हैं। अशरफ ने बलूचिस्तान प्रांत में एक समारोह में कहा, ‘देश में संगठनों के बीच कोई टकराव नहीं है तथा मुल्क का मीडिया स्वतंत्र एवं जीवंत है। न्यायपालिका भी स्वतंत्र है तथा इसकी स्वतंत्रता के लिए हम सभी ने बलिदान दिया है।’ उन्होंने कहा कि सेना भी देश की सुरक्षा एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ‘सभी संगठन महत्वपूर्ण हैं तथा देश के विकास में अपनी उपयुक्त भूमिका निभा रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:04 PM
पुतिन ने शीर्ष रूसी सैन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया

मास्को ! रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रक्षा मंत्री पद के हटने के बाद देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। पुतिन ने कर्नल जनरल वालेरी गेरासिमोव को सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ का नया प्रमुख बनाया है। वह जनरल निकोलाई मकारोव का स्थान लेंगे। उन्होंने कई अन्य शीर्ष जनरलों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार के घोटालों के बाद मंगलवार को रक्षा मंत्री अनातोली सेरदियुकोव को उनके पद से हटा दिया था। इस कदम को काफी आश्चर्यजनक माना जा रहा था क्योंकि अनातोली को पूर्व में राष्ट्रपति का काफी समर्थन प्राप्त था। अनातोली की जगह मास्को क्षेत्र के गवर्नर सर्जेई शिओग्यू ने ली है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:05 PM
बादल और शरीफ ने भारत-पाक संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा की

लाहौर ! पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पीएमएल एन प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत पाक संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा की। बादल ने वाघा सीमा के जरिये प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत रवाना होने से पहले शरीफ से लाहौर में उनके आवास पर मुलाकात की। शरीफ के राजनीतिक सचिव आसिफ किरमानी ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा की। शरीफ ने कहा कि दोनों देशों को शांति स्थापित करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को वार्ता के जरिये सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाना चाहिए। बादल ने कहा कि दोनों देशों की जनता एक दूसरे के करीब जा रही है और वह समय दूर नहीं जब दोनों के बीच मतभेद समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान युद्ध नहीं बर्दाश्त कर सकते और उन्हें शांति को बढावा देना चाहिए। बादल ने कहा कि उन्हें अपनी यात्रा के दौरान लाहौर की जनता से खूब प्यार मिला। उन्होंने शरीफ तथा उनके भाई एवं पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को पंजाब आने का न्यौता दिया।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:06 PM
मेलबर्न में भारतीय वाणिज्यदूत का निधन

मेलबर्न ! आस्टेलिया के मेलबर्न में भारतीय महा वाणिज्य दूत एसके बेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 50 वर्ष के थे। वर्ष 1987 बैच के आईएफएस अधिकारी बेहरा को करीब एक साल पहले आस्ट्रेलिया में तैनात किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:06 PM
करीब दो सौ साल पुरानी भारतीय शाही बग्घी की ब्रिटेन में होगी नीलाम

लंदन ! कभी मैसूर के महाराजा की शान रही 200 साल पुरानी आलीशान एवं दुर्लभ भारतीय राजकीय बग्घी की ब्रिटेन में नीलामी होने जा रही है और उसके 100,000 पाउंड में नीलाम होने की संभावना है। नीलामीकर्ता हिस्टोरिक्स ब्रुकलैंड्स ने कहा कि मैसूर के महाराजा की 1825 की राजकीय बग्घी 24 नवंबर को अनुमानत: 70,000-100,000 पाउंड के बीच नीलाम होगी। फिलहाल यह ब्रिटिश शाही परिवार के स्वामित्व में है। माना जाता है कि घोड़ों से खींची जाने वाली यह राजकीय बग्घी प्रिंस आॅफ वेल्स समेत यूरोपीय शाही हस्तियों को ले जाने के लिए उपयोग की जाती थी। इस बग्घी का अनुपम डिजायन है और उस पर अनोखी कलाकृतियां उकेरी गयी है जो कर्नाटक में मैसूर महल संग्रहालय के दीवार पर उकेरी गयी हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:07 PM
नेपाल: विपक्ष ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान तेज किया

काठमांडो ! नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई पर सरकारी खजाने को ‘लूटने’ और भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप लगाते हुए विपक्षी नेपाली कांग्रेस ने आज उनके इस्तीफे की मांग पर एक विशाल रैली की। यहां बसंतपुर दरबार चौराहे पर हजारों लोगों की सभा को संबोधित करते हुए नेपाल कांग्रेस के नेताओं ने माओवादी नेता और कार्यवाही प्रधानमंत्री पर सरकारी खजाने को ‘लूटने’, भ्रष्टाचार को बढावा देने और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढने देने का आरोप लगाया। नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामचंद्र पौडयाल ने कहा कि भट्टराई को सत्ता से हटाने के लिए पार्टी दिवाली और छठ के बाद राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाएगी। भट्टराई का न तो ताजा चुनाव कराने की और न ही संविधान लागू करने की घोषणा करने का इरादा है। पौडयाल ने कहा कि भट्टराई येन केन प्रकारेण केवल सत्ता में बना रहने चाहते हैं। अध्यक्ष सुशील कोइराला, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और महासचिव प्रकाश मान सिंह जैसे प्रमुख पार्टी नेताओं ने रैली को संबोधित किया। नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रपति राम बरन यादव से नये बजट पर मुहर लगाने से इनकार करने की भी अपील की जो कार्यवाहक सरकार अध्यादेश के माध्यम से लाना चाहती है। प्रकाश मान सिंह ने कहा कि अध्यायदेश के आधार पर देश पर शासन की कोशिश अलोकतांत्रिक है। कल ही नेपाली कांग्रेस एवं सीपीएन-यूएमएल समेत 18 राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर सरकार को अध्यादेश के माध्यम से पूर्ण बजट लाने से रोकने का आह्वान किया था।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:08 PM
चीन ने दलाई लामा पर तिब्बतियों के आत्मदाह की ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया

बीजिंग ! तिब्बती क्षेत्र में आत्मदाह की कई घटनाओं के बीच चीन ने दलाई लामा पर ‘परोक्ष’ राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘हत्याओं’ की साजिश रचने का आरोप लगाया। तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के उपाध्यक्ष लोसांग ग्याल्तसेन ने यहां सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के कांग्रेस के इतर कहा कि चीन के कानून के अनुसार, लोगों को आत्मदाह के लिए भड़काना ‘हत्या का अपराध’ है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सीपीसी कांग्रेस के सदस्य लोसांग के हवाले से कहा कि जीवन अनमोल है। परोक्ष राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए लोगों की जिंदगी का बलिदान देना मानवीय नैतिकता और अंतरात्मा के खिलाफ है तथा इसकी पुरजोर निंदा होनी चाहिए। सीपीसी कांग्रेस के एक अन्य सदस्य तथा तिब्बती अधिकारी ली चांगपिंग ने कहा कि तिब्बती क्षेत्र में आत्मदाह के लिए दलाई लामा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। ली ने कांग्रेस में संवाददाताओं से कहा कि आत्मदाह के कारणों से जुड़े सवालों का 14वें दलाई लामा को जवाब देना चाहिए क्योंकि वह इन घटनाओं की साजिश रच रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दो दिन में तिब्बती क्षेत्र में छह तिब्बतियों ने आत्मदाह किया है। चीनी शासन के विरोध और दलाई लामा की वापसी की मांग को लेकर अब तक कुल 69 तिब्बतियों ने आत्मदाह किया है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:08 PM
पेट्रोनस ने अंतिम संस्कार संबंधी दिवाली वीडियो यूट्यूब से हटाया

क्वालालंपुर ! मलेशिया की तेल कंपनी पेट्रोनस को उस समय अजीब स्थित का सामना करना जब कुछ लोगों ने शिकायत की कि उसने दिवाली के अवसर पर यूट्यूब पर जो म्यूजिक वीडियो डाला है उसमें अंतिम संस्कार संबंधी नृत्य दिखाया गया है। तीन मिनट के इस वीडियो क्लिप को 130,000 बार देखा गया और उसके बाद जो प्रतिक्रियाएं आएं उसके आधार पर कंपनी ने उसे यूट्यूब से हटा लिया। इस वीडियो में भारतीय मूल के युवा मलेशियाई को डप्पन कुठु करते हुए नजर आ रहे हैं। यह किसी भी अवसर पर तेज संगीत पर किया जाने वाले तमिल लोकनृत्य है और जरूरी नहीं है कि वह मौका अंतिम संस्कार का ही हो। पेट्रोनस ने कल शाम ‘प्रकाशस्तंभ बने: संस्कृति एवं परपंरा का उत्सव’ नामक अपने विषय से जुड़े इस वीडियो को हटा लिया। मलेशिया हिंदू संगम के अध्यक्ष आर एस मोहन शान ने पेट्रोनस को हिंदू संस्कृति एवं मलेशियाई भारतीयों की भावना का सम्मान करने पर धन्यवाद दिया है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:09 PM
गणितज्ञों ने अंतत: साबित की रामानुजन की ‘प्रतिभा’

लंदन ! गणित की भाषा में कहा जाये तो गणितज्ञों ने अंतत: महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिभा को ‘‘इति सिद्धम्’’ कर दिया है। रामनुजन ने अपने अंतिम पत्र में अपने सलाहकार जी एच हार्डी से कुछ गणितीय संबंधों की चर्चा की थी और इन्हीं को अब साबित किया गया है। रामानुजन की मृत्यु महज 32 साल में हो गयी थी। रामानुजन प्राय: किसी एक सूझ से दूसरी सूझ तक पहुंच जाते थे। हालांकि इनके बीच के तार्किक कदमों को वह औपचारिक रूप से सिद्ध नहीं कर पाते थे। दो प्रकार की गणितीय क्रियाओं के बीच उन्होंने अपने रहस्यमय अंतर्ज्ञान के जरिये जिस संबंध का पता लगाया था अब उसके प्रमाण मिल गये हैं। रामानुजन के सलाहकार जी एच हार्डी ने कभी कहा था, ‘गणितीय प्रमाण के रूप में उनके विचारों में ज्यादातर लचर वर्णन होता था।’ अटलांटा में एमोरी विश्वविद्यालय के केन ओनो ने रामानुजन के 125वीं शताब्दी संबंधी लेखन पर फिर से गौर किया। वह पहले भी रामानुजन के काम में छिपी गहराई को सामने ला चुके हैं। ओनो ने कहा, ‘मैं वापस जाना चाहता था और कोई विशेष चीज साबित करना चाहता था।’ ओनो ने हार्डी को लिखे गये रामानुजन के अंतिम ज्ञात पत्र पर काम किया। इस पत्र में उन्होंने एक गणितीय क्रिया का जिक्र किया जिसमें अब मोड्यूलर फार्म कहा जाता है। गणित में क्रियाएं समीकरण होती हैं जिसका साइन वेव की तरह अक्ष रेखा पर रेखाचित्र बनाया जा सकता है। जब इस क्रिया का संगणन किसी चयनित मान के लिए किया जाता है तो इससे परिणाम निकलता है। यह क्रिया किसी भी अन्य मोड्यूलर फार्म से भिन्न है। लेकिन रामानुजन ने लिखा है कि उनके नतीजे एक खास स्थिति में माड्यूलर फार्म से भिन्न नहीं होंगे। यह स्थिति एक के मूल और रिण एक के वर्ग मूल की संगणना से होती है। रामानुजन ने अपने इस निष्कर्ष के लिए न तो कोई प्रमाण दिया है और न ही स्पष्टीकरण। दस साल बाद ही गणितज्ञों ने इस अलग क्रिया को औपचारिक रूप से परिभाषित किया। इसे अब माक मोड्यूलर फार्म के रूप में जाना जाता है। रामानुजन का जन्म 1887 में तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उन्होंने औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की थी और वह अपने समय के गणितज्ञों के समुदाय से बिल्कुल अलग रहे थे।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:10 PM
पूर्व लिट्टे कमांडर की पेरिस में गोली मारकर जान ली

पेरिस ! पेरिस में जिस श्रीलंकाई व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गयी थी, उसकी पहचान लिट्टे के पूर्व कमांडर नादराजाह मथिनथिरन के रूप में की गयी है। मथिनथिरन को फ्रांस में आतंकवाद के लिए जबरन धन वसूली और चंदा एकत्र करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। मथिनथिर का जन्म 1963 में हुआ था । कल शाम जब वह फ्रांस में तमिल कार्डिनेशन कमेटी के मुख्यालय से बाहर आ रहा था तो गोली मारकर उसकी जान ले ली गयी। यह संगठन बचे हुए तमिल टाइगरों की प्रमुख संस्था है। हत्यारे गोली मारने के बाद मौके से भाग गये। उनके से किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:10 PM
म्यामां सरकार ने ओबामा के ऐतिहासिक दौरे का स्वागत किया

यांगून ! म्यामां सरकार ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस महीने इस देश की यात्रा करने के फैसले का गरमजोशी से स्वागत करती है। म्यामां सरकार ने कहा कि इस यात्रा से लोकतांत्रिक सुधार की रफ्तार में इजाफा होगा। ओबामा इस देश का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता माज जाव हताय ने आज बयान में कहा कि उनका विश्वास है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिकी जनता के सहयोग और प्रोत्साहन से राष्ट्रपति थेन सीन की सुधार की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी। ओबामा 17 से 20 नवंबर तक के अपने दौरे पर थाईलैंड और कंबोडिया भी जाएंगे।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:12 PM
बांग्लादेश ने हिना की यात्रा के समय विवादास्पद संपादक को जेल में डाला

ढाका ! पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो और पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच रोमांटिक संबंध होने का आरोप लगाकर विवाद खड़ा करने वाले बांग्लादेश आनलाइन मैगजीन के विवादास्पद संपादक को धन के गबन के आरोप में जेल में डाल दिया गया है। ढाका के मेट्रोपोलिटन पुलिस उपायुक्त महसूदुर रहमान ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘हमने दो दिन पहले सलाहुद्दीन शोएब चौधरी को गिरफ्तार किया और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया।’ रहमान ने बताया कि ‘वीकली ब्लित्ज’ नामक आॅनलाइन मैगजीन चलाने वाले चौधरी को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि व्यापारी साजिद हुसैन ने उन पर 67 लाख टका का गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था। वर्ष 2003 में चौधरी को इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । बांग्लादेश के इस्राइल के साथ राजनयिक संबंध नहीं है। वीकली ब्लित्ज ने महज दो महीने पहले यह दावा कर विवाद खड़ा कर दिया था कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल का खार के साथ रोमांस चल रहा है। हालांकि इस खबर को बेबुनियाद बताकर खंडन किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में यह सोशल इंटरनेट नेटवर्क पर छा गयी थी। सबसे रोचक बात यह है कि चौधरी की गिरफ्तारी खार की ढाका यात्रा से महज एक दिन पहले हुई है। बांग्लादेश की संक्षिप्त यात्रा पर खार यहां पहुंची हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना एवं मुख्य विपक्षी बीएनपी की प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया से भेंट की तथा अपनी बांग्ला समकक्ष दीपू मोनी से बातचीत की। इसी बीच यहां पाकिस्तान उच्चायोग के प्रवक्ता ने गिरफ्तारी पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और उन्होंने इस बात की भी पुष्टि नहीं की कि खार बलावल प्रकरण में चौधरी के खिलाफ कोई मामला दर्ज या नहीं। लेकिन एक बांग्लादेश अधिकारी ने बताया कि खार की पहली बांग्लादेश यात्रा के दौरान चौधरी को कोई और विवाद खड़ा करने से रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई की गयी है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:14 PM
केजरीवाल ने काला धन को लेकर एचएसबीसी व अंबानी बंधुओं पर साधा निशाना

नयी दिल्ली ! हाल ही में कई लोगों के खिलाफ आरोप लगाने वाले अरविन्द केजरीवाल ने बहुराष्ट्रीय बैंक एचएसबीसी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह धनशोधन गतिविधियों में लिप्त है। इसके साथ ही राजनीति में ‘नए’ आए केजरीवाल ने दावा किया कि बैंक की जिनेवा शाखा में अंबानी बंधुओं, जेट एयरवेज के नरेश गोयल और कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन ने काला धन जमा कर रखा है। केजरीवाल और वकील प्रशांत भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि बैंक की जिनेवा शाखा में 700 खातों में करीब छह हजार करोड़ रुपए का काला धन जमा है। उनके आरोपों के बाद एचएसबीसी बैंक ने सतर्क टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह अपने कामकाज में हर जगह कानून का गंभीरता से पालन करता है। वहीं अंबानी बंधुओं ने आरोपों को खारिज कर दिया और वहां कोई खाता होने से इंकार कर दिया। उधर गोयल ने कहा कि एक अनिवासी होने के आधार पर वह विदेशी बैंकों में खाता रखने के हकदार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनका जिनेवा में एचएसबीसी बैंक में कोई खाता नहीं है। डाबर इंडिया के बर्मन बंधुओं ने कहा कि ये खाते परिवार के सदस्यों द्वारा उस समय खोले गए थे जब वे अनिवासी थे और ऐसे खाते खोलने के लिए कानूनन अनुमति थी। डाबर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘....यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विदेशी बैंक में खाता रखने वाले हर व्यक्ति को एक ही नजर से देखा जा रहा है।’ टंडन ने भी आरोपों से इंकार करते हुए कहा, ‘आप जाइए और उनसे सवाल कीजिए कि किस आधार पर वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे साबित करने के लिए उनके पास कुछ है।’’ टंडन पहले मोटेक सॉफ्टवेयर की प्रबंध निदेशक थीं। केजरीवाल और भूषण ने दावा किया कि उन लोगों के यहां छापे मारे गए जिन्होंने बैंक में ‘छोटी राशि’ जमा कर रखी थी। लेकिन मुकेश और अनिल अंबानी, गोयल, टंडन, डाबर के बर्मन बंधु (आनंद, प्रदीप और रतन) जैसे बड़े लोगों को सरकार के इशारे पर ‘छोड़ दिया गया।’ कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि 2006 में एचएसबीसी में खाताधारक करीब 700 लोगों की सूची के अनुसार अंबानी बंधुओं के 100-100 करोड़ रुपए जमा थे जबकि रिलायंस समूह की मोटेक साफ्टवेयर के 2,100 करोड़ रुपए, दिवंगत संदीप और अन्नू टंडन के 125-125 करोड़ रुपए, नरेश गोयल के 80 करोड़ रुपए और डाबर के बर्मन बंधुओं के 25 करोड़ रुपए जमा थे। इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के दोनों कार्यकताओं ने यह आरोप भी लगाया कि मनमोहन सिंह नीत संप्रग सरकार ‘बिकी हुयी है’ और यह ‘सबसे बड़ा खतरा’ है क्योंकि यह देश की आर्थिक संप्रभुता को त्याग रही है। उन्होंने आशंका जतायी कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी या अपराधी भारत में अपनी गतिविधियों के लिए एचएसबीसी में धन स्थानांतरित करने के तरीके का फायदा उठा सकते हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि हालांकि खाताधारकों के संबंध में उनके पास कोई ‘आधिकारिक दस्तावेज’ नहीं है लेकिन उन्होंने कांग्रेस के एक ऐसे नेता से मिली जानकारी की विभिन्न सूत्रों से पुष्टि की है जिन्हें हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उन्होंने तीन लोगों के बयान भी मुहैया कराए जिनके नाम सूची में हैं और जिनसे आयकर अधिकारियों ने पूछताछ की थी। बयान में उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि एचएसबीसी ने उन्हें सुविधा मुहैया करायी थी कि जिनेवा गए बिना ही उनके खाते खुल सकते हैं। आरोप में कहा गया है कि यहां एक एजेंट को राशि सौंपी गयी और जब भी वे पैसे निकालना चाहते तो वे जिनेवा में एक व्यक्ति से संपर्क करते और उन्हें भारत में राशि मिल जाती। उन्होंने कहा, ‘पैसे का कोई भौतिक स्थानांतरण नहीं हुआ। यह धनशोधन है। इन तीन लोगों के बयानों से खुलासा होता है कि एचएसबीसी खुलेआम भारत में हवाला रैकेट चला रहा है।’ मुकेश के भाई अनिल अंबानी के रिलायंस समूह ने एक अलग बयान में कहा कि अनिल डी अंबानी का जिनेवा में एचएसबीसी बैंक में कोई खाता नहीं है। उसने कहा कि यह अफसोसजनक है कि आईएसी द्वारा निहित स्वार्थ से ऐसे निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार गोयल ने भी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उनके नाम से एचएसबीसी बैंक, जिनेवा में कोई खाता नहीं है। हालांकि गोयल भारत के बाहर बैंक खाता रखने के लिये अधिकृत हैं क्योंकि वह प्रवासी भारतीय हैं। जेट एयरवेज ने बयान में कहा, ‘....स्विस बैंक में नरेश गोयल के नाम से कोई खाता नहीं है। हालांकि गोयल जनवरी 1991 से प्रवासी भारतीय (एनआरआई) हैं और वह भारत के बाहर बैंक खाता रख सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:17 PM
सरकार ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज किया

नई दिल्ली। सरकार ने काला धन मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि इन आरोपों में कुछ भी नया नहीं है तथा कोई प्रमाण नहीं पेश किया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘आरोपों में कुछ भी नयापन नहीं है। कोई प्रमाण नहीं दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि संसद में काले धन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुयी है और सरकार ने चर्चा का जवाब भी दिया था। सूत्रों ने कहा, ‘अगर जरूरी हुआ तो वित्त मंत्रालय उचित समय पर एक बयान जारी करेगा।’ केजरीवाल के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘अपुष्ट रिपोर्टों पर हम टिप्पणी नहीं करते।’

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:17 PM
अदालत ने केजरीवाल और अन्य के खिलाफ समन को लेकर साक्ष्य पेश करने की इजाजत दी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने संसद सदस्यों के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह का समर्थन करने को लेकर अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण तथा योग गुरू रामदेव के खिलाफ एक युवक को साक्ष्य पेश करने की इजाजत दे दी है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरषोत्तम पाठक ने विधि के छात्र विभोर आनंद को अपने आरोपों के समर्थन में साक्ष्य पेश करने को कहा जबकि केजरीवाल, भूषण और रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली उनकी अर्जी खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि आरोपियों को अदालत में तलब करने के लिए निर्देश देने की मांग करने वाली अर्जी तथा आरोपियों के खिलाफ सभी आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त करने का निर्देश देने की मांग खारिज की जाती है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि हालांकि शिकायतकर्ता को साक्ष्य पेश करने की छूट दी जाती है। अदालत ने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली आनंद की अर्जी खारिज करते हुए कहा कि वह अपनी शिकायत के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के पास नहीं गए और पुलिस हस्तेक्षप के लिए कोई जांच की जरूरत नहीं है क्योंकि साक्ष्य शिकायतकर्ता के पहुंच के दायरे में है। साथ ही, कथित टिप्पणियां आम लोगों के संज्ञान में रही है। आनंद ने अपनी शिकायत में कहा है कि केजरीवाल ने इस साल के शुरूआत में गाजियाबाद की एक रैली में सांसदों के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर राजनीतिक भूचाल ला दिया था। आनंद ने भूषण पर जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह कराने के समर्थन में कथित टिप्पणी करने को लेकर देशद्रोह के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने रामदेव के खिलाफ भी यह कहते हुए एक शिकायत दर्ज करने की मांग की थी कि उन्होंने सांसदों को डकैत और हत्यारा कह कर उनका अपमान किया है। इसलिए रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:19 PM
उर्दू पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को प्रेस परिषद करेगी सम्मानित

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार से सम्मानित करेगी । परिषद की ओर से आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि परिषद 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मना रही है जिसमें मुख्य अतिथि भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एन वेंकटचेलैया होंगे । इस मौके पर सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी और भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर भी उपस्थित होंगे । उर्दू पत्रकारिता के लिए दिये जाने वाले पुरस्कार के लिए नाम तय करने वालों के निर्णायकमंडल में परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डे काटजू, परिषद के सदस्य नीरज बाजपेयी, हिन्दुस्तान टाइम्स के राजनीतिक संपादक विनोद शर्मा, उर्दू के विद्वान एस एम अशरफ, दिल्ली उर्दू अकादमी के सचिव अनीस आजमी शामिल थे । निर्णायक मंडल ने इस पुरस्कार के लिए वरिष्ठ उर्दू पत्रकार हसन कमाल का चयन किया है । पुरस्कारस्वरूप प्रमाणपत्र और 25 हजार रूपये नकद दिये जाएंगे । पुरस्कार प्रेस दिवस के मौके पर ही दिया जाएगा ।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:20 PM
गांव की महिलाओं को कम आकर्षक बताकर फंसे मुलायम, दी सफाई

बाराबंकी-लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपनी इस टिप्पणी से विवाद खडा कर दिया है कि ग्रामीण महिलाओं को महिला आरक्षण विधेयक से फायदा नहीं होगा क्योंकि वे संभ्रांत महिलाओं की तरह आकर्षक नहीं होती हैं । मुलायम ने लंबे समय से अटके महिला आरक्षण विधेयक पर अपने संभवत: विरोध को स्पष्ट करने के लिए यह टिप्पणी की । उन्होंने बाराबंकी में एक रैली के दौरान कहा, ‘बडे घरों की लडकियां और महिलाएं केवल उपर जा सकती हैं ... याद रखना ... आपको मौका नहीं मिलेगा .... हमारे गांव की महिला में आकर्षण इतना नहीं .... ।’ मुलायम ने दावा किया है कि यदि विधेयक पारित हो गया तो संभ्रांत परिवारों की महिलाएं आगे बढ जाएंगी जबकि गरीब परिवारों की महिलाएं और पीछे छूट जाएंगी । विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव है । सपा प्रमुख की टिप्पणी के बाद उपजे विवाद पर सपा ने सफाई देते हुए कहा कि मुलायम के कहने का मतलब शारीरिक लुभावनेपन से नहीं बल्कि जनता के बीच एक राजनेता के रूप में आकर्षण से था। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सपा प्रमुख ऐसी ओछी बातें नहीं करते और मुलायम का कहने का मतलब शारीरिक आकर्षण से बिल्कुल भी नहीं था। उन्होंने कहा कि मुलायम के कहने का मतलब था कि शहरी क्षेत्र की महिलाओं में एक राजनेता के रूप में मतदाताओं को लुभाने के अपेक्षाकृत काफी ज्यादा गुण होते हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादातर महिलाएं अनपढ होने के कारण मतदाताओं को वोट के लिये आकर्षित नहीं कर पाती हैं । उधर भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने मुलायम की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि महिलाओं को इस आइने में देखने की मन:स्थिति से निकलने की आवश्यकता है कि वे आकर्षक हैं । ‘हम कोई वस्तु नहीं है । महिलाओं को बडा योगदान करना है।’ सपा प्रमुख ने यह बात अपनी उस दलील पर जोर देने के लिये कही थी जिसमें उनका कहना था कि महिला आरक्षण सम्बन्धी विधेयक से शहरी और ग्रामीण महिलाओं के बीच भेद और गहरायेगा। लखनउ में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बात करते हुए मुलायम ने कहा कि उनकी पार्टी विधेयक के समर्थन के बारे में विचार करेगी बशर्ते विधेयक के दायरे में दलितों, मुस्लिमों और पिछडे वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जाए । उन्होंने कहा, ‘‘ हम हमेशा से महसूस करते हैं कि पुरूष और महिलाओं को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए लेकिन समाज में महिलाओं का अभी भी दमन किया जाता है ।’

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:20 PM
भाजपा ने कांग्रेस-उल्फा की कथित साठगांठ मामले की सीबीआई जांच की मांग की

इटानगर ! अरूणाचल प्रदेश भाजपा ने राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और उल्फा सदस्यों के बीच कथित साठगांठ पर निराशा जताते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता ताई तागाक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उल्फा के वार्ता समर्थक सदस्य गणेश कुमबांग और बृज सोनोवल की गिरफ्तारी होने के बाद राज्य के कांग्रेस नेताओं की उग्रवादियों के साथ सांठ गांठ होने का खुलासा हुआ है। इन दोनों लोगों को प्रदेश के लोहित जिले में पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। तागाक ने कहा कि गिरफ्तार किये गए लोगों द्वारा लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं क्योंकि कल्याण योजनाओं के मद में इस्तेमाल होने वाले करदाताओं के धन का राज्य की कांग्रेस सरकारों ने दुरूपयोग किया है। इस धन का इस्तेमाल उनके बीच नेतृत्व के लिए राज्य में चल रही अंदरूनी कलह में किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों लोगों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि जारबोम गामलिन सरकार को अपदस्थ करने के लिए कांग्रेस नेताओं और उग्रवादी संगठन के बीच एक समझौता हुआ है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:20 PM
संरा ने म्यामां से रोहिंग्या मुस्लिमों को नागरिकता देने का आह्वान किया

नुसादुआ ! संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने आज म्यामां से रोहिंग्या मुस्लिमों रोहिंग्यों को नागरिकता प्रदान करने आह्वान किया। इससे पहले हाल के महीनों में राखिने प्रांत में घातक जातीय हिंसा हुई थी। रोहिंग्या के पास नागरिकता नहीं होना ही बौद्धों और मुसलमानों के बीच हुए दो प्रमुख संघर्षों की मुख्य वजह है। इस संघर्ष की वजह से 180 लोग मारे गए जबकि एक लाख 10 हजार से अधिक लोग जून से ही शरणार्थी शिविरों में हैं और उनमें ज्यादातर रोहिंग्या हैं। रोहिंग्यों के पास कोई कानूनी दर्जा नहीं है । सरकार एवं कई बर्मी उन्हें पड़ोसी बांग्लादेश की अवैध घुसपैठिए मानते हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने इस समस्या को हल किये जाने के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की और यह कहते हुए संबंधित कानून में बदलाव की अपील की कि रोहिंग्यों को सुधार प्रक्रिया से दूर रखा गया है। पिल्लै ने इंडोनेशिया बाली डेमोक्रेसी फोरम में कहा, ‘इसमें नागरिकता कानून में समीक्षा शामिल हो ताकि रोहिंग्यों को समान रूप से नागरिकता प्राप्त हो।’

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:22 PM
ताहिर को आठ दिन की एनआईए हिरासत
मुंबई धमाके का आरोपी

कोच्चि। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी ताहिर मर्चेंट को पूछताछ के लिए 16 नवंबर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। ताहिर साल 2008 में केरल में सामने आए नकली भारतीय मुद्रा के मामले में भी आरोपी है। मुंबई से शुक्रवार सुबह कोच्चि लाए गए ताहिर को एनआईए में दर्ज मामलों की सुनवाई कर रही अदालत के सामने कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। ताहिर को जब विशेष न्यायाधीश एस. विजयकुमार के सामने पेश किया गया तो अदालत में मुंबई पुलिस के अधिकारियों सहित बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद थे। इससे पहले, नकली मुद्रा मामले में पूछताछ के मकसद से ताहिर की हिरासत की मांग कर रही एनआईए के आवेदन पर अदालत ने इस साल 29 सितंबर को एक वारंट जारी किया था। वारंट में मुंबई के आॅर्थर रोड जेल के अधीक्षक को आदेश दिया गया था कि वह ताहिर को पूछताछ के लिए नौ नवंबर को पेश करें। जून 2010 में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किया गया ताहिर मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में जेल में बंद है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:22 PM
पाकिस्तान यात्रा ऐतिहासिक रही : सुखबीर बादल

अटारी (अमृतसर)। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल ने अपनी पाकिस्तान यात्रा को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि दोनों पक्षों के लोगों ने यह महसूस किया कि बुलेट की भाषा से अधिक लाभकारी आर्थिक भाषा है। सुखबीर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ओर के पंजाब के इलाके के लोग व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति और खेल संबंधों को बढाने को उत्सुक हैं। उन्होंने इस बात को समझ लिया है कि बुलेट की भाषा से अधिक लाभकारी आर्थिक भाषा है। पाकिस्तान की पांच दिनों की यात्रा की समाप्ति पर पंजाब के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने पंजाब के दोनों ओर के क्षेत्रों के बीच व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में आपसी सहयोग की मजबूत बुनियाद रखी है। अब यह दोनों देशों पर निर्भर करता है इस बारे में वार्ता को आगे बढायें।’

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:24 PM
सू की दिवाली को पहुंचेंगी भारत

नई दिल्ली। चालीस साल के अंतराल के बाद म्यामां की विपक्षी नेता आंग सान सू की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के न्यौते पर 13 नवंबर को भारत की यात्रा पर पहुचेंगी। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘डॉ। आंग सान सू की की यात्रा म्यामां की लोकतांत्रिक एवं बहुदलीय राजसत्ता के साथ हमारे मौजूदा संबंध का हिस्सा होगी। यह भारत म्यामां संबंध में सकारात्मक तेजी लाने की दृष्टि से आपसी हित के सभी मामलों पर विचारों के विनिमय का अवसर प्रदान करेगी।’ सू की करीब एक सप्ताह तक भारत में ठहरेंगी और इस दौरान वह यहां 14 नवंबर को प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्मृति व्याखान देंगी। प्रवक्ता ने बताया कि मई 2012 में जब सू की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की म्यामां यात्रा के दौरान उनसे मिली थी तब उन्होंने यह व्याख्यान देने का सोनिया गांधी का न्यौता स्वीकार किया था। सोनिया गांधी ने उन्हें नेहरू मेमोरियल फंड की अध्यक्ष के रूप में न्यौता दिया था। सू की को 1992 में जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। अपनी इस यात्रा के दौरान सू की लेडी श्रीराम कॉलेज जायेंगी और वहां शिक्षकों एवं छात्राओं से मिलेंगी। वह इस कॉलेज की छात्रा रह चुकी हैं। उनका बेंगलूर और आंध्र प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाने का कार्यक्रम है। सू की की मां डॉ खिन यि जब भारत की राजदूत थीं तब वह कई सालों तक भारत में रही थीं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:38 PM
पाकिस्तान में डर के साये में जी रहे है हिंदू

कराची। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर सितम्बर में हुए हमले के बाद से हिंदू लगातार डर के साये में जिंदगी बिताने को मजबूर है और उन्हें आये दिन अपनी संपत्ति रिहायश तथा पूजा स्थलों के छिन जाने का खतरा सताता रहता है। स्थानीय समाचार पत्र डान में प्रकाशित एक खबर में एक हिंदू किशोर ने कहा, लोग हमें अपनी ही तरह पाकिस्तान का एक नागरिक नहीं समझते हैं वे जब चाहते हैं तब हमें मारते हैं। स्थानीय लोग सितम्बर में देश की आर्थिक राजधानी कराची के बाहरी इलाके में स्थित श्रीरामकृष्ण मंदिर पर दोबारा हुए हमले के लिए निकटवर्ती पश्तून गांव के कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहरातें हैं। पाकिस्तान की 95 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या के बीच अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को अकसर शोषण का शिकार होना पडता है और उन्हें अकसर हिंसा का भी शिकार बनाया जाता है। इसकें अलावा ईशनिंदा जैसे कुछ कानून विशेष रुप से अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का काम करते हैं। अखबार लिखता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय हिंसा के साथ साथ शोषण का भी आये दिन शिकार होता है। आये दिन हिंदू लडकियों के जबरन धर्म परिवर्तन, हिंदू विवाह को वैधानिक पहचान मिलने में कमी, सेवाओं में हिंदुओं के साथ शोषण और रास्तों पर उनके शारीरिक शोषण की खबरे सुनने को मिलती रहती हैं। पाकिस्तान में हिंदू आबादी की जनसंख्या लगातार घट रही है।वर्ष 1947 में बंटवारे के बाद कई हिंदुओं ने पाकिस्तान में ही रहना अथवा वहां जाना पसंद किया लेकिन उसके बाद से लगातार हिंदुओं की संख्या में गिरावट देखी गयी और आज ज्यादातर हिंदू आबादी देश के दक्षिणी इलाके में स्थित सिंध प्रांत में ही सिमट कर रह गयी। देश के अधिकतर हिस्से से हिंदू आबादी लगातार कम हो रही है और 1998 से देश में इनकी आबादी की संख्या का आकलन ही नहीं किया गया है।पाकिस्तान में इस जबरदस्त शोषण से हिंदू आबादी के अलावा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय भी त्रस्त हैं। इस शोषण से तंग आकर कई हिंदू तो देश छोड कर भारत जा चुके हैं हालांकि इनकी निश्चित संख्या में बारे में कोई पुख्ता आंकडे नहीं दिये जा सकते हैं। पाकिस्तान हिंदू सभा के प्रमुख डीएम महाराज ने बताया कि सिंध प्रांत में अपराधों की बढी संख्या और शोषण के बीच इस साल लगभग 3000 हजार लोग प्रांत से बाहर जा चुके हैं। लोगों का बडी संख्या में पलायन चार साल पहले देश छोड के जाने की प्रक्रिया का ही हिस्सा है। पाकिस्तान में हिंदू समुदाय में एक बडी खामी उनके बीच एकता का अभाव भी है। हिंदू समाज न केवल पाकिस्तान में लेकिन दुनिया भर में जाति के आधार पर बंटा समाज है इस स्तरीकृत समाज में नीचे की पायदानों पर आने वाली जातियों के लोगों को नीचा समझा जाता है। पाकिस्तान में निम्न जातियों के हिंदुओं ने आरोप लगाया कि जब तक ऊंची जातियों की लडकियों का इस साल जबरन धर्म परिवर्तन नहीं कराया गया तब सवर्णों ने इस मसले को गंभीरता से नहीं उठाया। कराची में रहने वाले एक निम्न जाति के हिंदू कार्यकर्ता भोले देवजी ने हिंदू समुदाय की इस दुखद स्थिति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा.. हमने अपनी लडाई हमेशा अकेले अपने दम पर ही लडी है।.. पाकिस्तान में हिंदुओ के सामने आ रही ऐसी दिक्कतों के बारे मे ंऐसा नहीं है कि सरकार अवगत नहीं है और पिछले कुछ महीनों से सरकार ने हिंदुओं की परेशानियों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। सिंध प्रांत में विधान सभा ने एक नया कानून पारित किया है जिसके अनुसार किसी हिंदू और मुस्लिम के बीच विवाह की स्थिति में उन्हें एक माह का समय दिया जायेगा जिस दौरान दोनों लोग यह सोच पायें कि वे विवाह के लिए तैयार हैं या नहीं। ऐसा ही एक कानून राष्ट्रीय स्तर पर भी लाये जाने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीराम कृष्ण मंदिर पर हमला करने वालों के खिलाफ विधि प्रवर्तन अधिकारी ईशनिंदा का मामला दर्ज किया है लेकिन स्थानीय निवासियों को सरकार द्वारा किये जा रहे इन उपायों को कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:50 PM
दीपों के कारीगरो को दो जून रोटी नसीब नहीं

आगरा ! कभी उत्सवों की शान समझे जाने वाले दीपों का व्यवसाय आज संकट के दौर से गुजर रहा है। दीपावली में रोशनी करने वाले मिट्टी के दीये बनाने वाले कारीगर आज दो जून रोटी के लिये तरस रहे हैं । करवा चौथ हो या अहोई अष्टमी दीपावली हो या होली कोई भी त्यौहार कुम्हार के चाक और बर्तनों के बिना पूरा नहीं होता । कुम्हार के चाक से बने खास दीपक दीपावली त्यौहार में चार चांद लगाते है, लेकिन बदलती जीवन शैली और आधुनिक परिवेश में मिट्टी को दीये का आकार देने वाला कुम्हार आज बदहाल है । दो जून रोटी के लिये कडी धूप में मेहनत करने वाले कुम्हार का परिवार मिट्टी के काम में लगा रहता है उसके बाबजूद न तो उसे वाजिब दाम मिलते हैं और न ही खरीददार । समय की मार और मंहगाई के चलते लोग अब मिट्टी के दीये उतना पसंद नहीं करते। चीन के खास प्रकार के बिजली से जलने वाले दीये व मोमबत्ती दीपावली के त्यौहार पर शगुन के रूप में नजर आते हैं। मिट्टी के काम में जुडे 76 साल के रामलाल का कहना है कि अब मिट्टी के दीप का जमाना गया। कभी एक जमाने में दीपावली पर्व से एक महीने पहले मौहल्लों में रौनक हो जाती थी। कुम्हारों में कडी प्रतिर्स्पधा होती थी कि कौन कितनी कमाई करेगा लेकिन अब तो खरीददार ही नजर नहीं आते। बरसों से मिट्टी के बरतन बेचकर पेट पालने वाले दहतौरा के बूढे मिहिर नाथ और उनकी बीबी अनीता ने कहा कि मंहगाई की मार से मिटटी भी अछूती नहीं रही कच्चा माल भी महंगा हो गया है। दिन रात मेहनत के बाद हमें मजदूरी के रूप में अस्सी से सौ रू पये की कमाई हो पाती है इससे परिवार का गुजारा नहीं हो पाता। ताजनगरी में मोती कटरा कुम्हार पाडा आवास विकास तथा सिकंदरा ऐसे इलाके हैं जहां कुछ परिवार इस व्यवसाय से जुडे हैं जो किसी तरह सामानों की व्यवस्था कर जीवन यापन कर रहे हैं। पर्यावरण के लिहाज से मिट्टी के बर्तन खास होते हैं। इनसे किसी तरह का नुकसान नहीं होता। इस्तेमाल के बाद मिट्टी के बर्तन समाप्त हो जाते हैं फिर भी बाजार में इनका कोई मोल नहीं। भारत के इतिहास में दीपदान की अनेक किवदंतिया मौजूद हैं। इन सबके बाबजूद आधुनिकता ने जहां दीप निर्माता को कहीं का नहीं छोडा है। कडी मेहनत के बाद वाजिब दाम के अभाव में अब कुम्हार अपना पारम्परिक व्यवसाय छोडने पर मजबूर हैं क्योंकि इससे उनके परिवार का गुजर बसर मुकिल हो गया है। मिट्टी के काम से जुडे एक कुम्हार का मानना है कि अभी भी कुछ कद्रदान ऐसे हैं जिन्हें मिट्टी के बर्तन लुभाते हैं और इसे अच्छे दाम पर खरीदते हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:51 PM
हाईटेक युग में अप्रासंगिक हो रहे हैं परंपरागत मिट्टी के दीये

जालंधर ! भूमंडलीकरण के दौर के इस हाईटेक युग में अब प्रकाश का पर्व दीपावली भी हाईटेक हो गया है और परंपरागत मिट्टी के दीयों की प्रासंगिकता समाप्त होती जा रही है क्योंकि इनका स्थान अब लड़ियां, और बिजली के दीयों ने ले लिया है । लोग मिट्टी के दियों की बजाए बिजली से चलने वाले दीये लेना अधिक पसंद कर रहे हैं । जालंधर में मिट्टी के दिये बनाने और बेचने वालों की मानें तो अब गांव से लेकर शहर तक इन दीयों की मांग में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त गिरावट आयी है । मिट्टी के दीयों के निर्माता इसका कारण बिजली से जलने वाले दीयों और लड़ियों को मानते हैं । ये लोग अब परंपरागत व्यवसाय को छोड कर दूसरे कार्यों में हाथ आजमा रहे हैं और अपने बच्चों को भी इससे दूर ही रहने की सलाह देते हैं । जालंधर के बाबू लाभ सिंह नगर में दीया बनाने का काम करने वाली 70 वर्षीया विमला देवी ने कहा,‘मिट्टी के दीयों की मांग अब नहीं होती है । बिजली से जलने वाले दीयों और लड़ियों ने सबसे अधिक हमारे धंधे को चौपट किया है। इन दीयों की मांग जितनी पहले होती थी अब उतनी नहीं हो रही है। विमला ने यह भी कहा, ‘हमने अपने बच्चों (पौत्रों) को इस धंधे में नहीं आने दिया । हमने उन्हें अलग अलग काम में लगाया है । क्योंकि इस धंधे में अब बरकत नहीं हो रही है और इससे गुजारा भी मुश्किल ही होता है । पहले दीपावली के समय में हमारे पास काम की कमी नहीं होती थी । अब मुश्किल से काम होता है ।’ शहर के ग्लोब कॉलोनी इलाके में दीयों का कारोबार करने वाले हरजीत सिंह ने कहा, ‘मैं बचपन से अपने पिता के साथ इस काम को कर रहा हूं । पिताजी अब नहीं हैं लेकिन हमने इस काम को बिल्कुल नहीं छोडा क्योंकि यह हमारे परिवार का परंपरागत काम है ।’ उन्होंने कहा कि इस हाईटेक युग में अब मेरे बच्चे साथ नहीं दे रहे हैं क्योंकि इसमें आमदनी नहीं है । दूसरी ओर बिजली के सामानों के बाजार में आ जाने के कारण अब लोग दीयों को खरीदना पसंद नहीं करते हैं। उनका यह भी कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल दीयों की बिक्री में तकरीबन 30 फीसदी की गिरावट आयी है । दूसरी ओर बिजली के सामनों के विक्रेता मुख्तियार सिंह का कहना है, ‘बिजली के ऐसे ऐसे उपकरण अब बाजार में आ गए हैं जिन्होंने दीयों का स्थान ले लिया है। पहले तो शहर के लोग इन चीजों की खरीदारी करते थे लेकिन अब गांवों से आने वाले भी दीयों की बजाए बिजली से जलने वाले दीये और मोमबत्तियां खरीदते हैं ।’ ग्राहकों का कहना है कि 40 रुपये में दीये भी खरीदे जाते हैं और इतने ही पैसों में लड़ियों का एक पैकेट भी मिल जाता है । अगर दीया जलाना है तो बिजली के दीये भी आपको उसी शक्ल में उसी कीमत पर मिल जायेंगे । दीये खरीदने के बाद उसमें तेल, बाती आदि डालने की आवश्यकता होती है । इसके अलावा घरों में दिये जलाने पर कालिख भी लगती है । इसलिए बिजली के ये उपकरण इनकी तुलना में बेहतर हैं । हालांकि बुजुर्ग ग्राहक सरदार सिंह का कहना है कि मिट्टी के दीयों का आदमी के जीवन में जो स्थान है वह इन बिजली के उपकरणों का नहीं हो सकता । इस मौके पर मिट्टी के दीयों का अपना महत्व है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:52 PM
कांग्रेस चुनाव की दौड़ में बेरा आगे

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर कांग्रेस का चुनाव लड़ रहे डा. एमी बेरा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर मामूली बढ़त हासिल कर ली है। कैलिफोर्निया के स्कारमेंटो काउंटी के चुनाव पंजीयक ने कल घोषणा की कि कैलिफोर्निया की सातवीं डिस्ट्रिक सीट पर डा. अमी बेरा को अपने प्रतिद्वंद्वी डैन लुंगे्रन के मुकाबले 1779 मतों की बढ़त हासिल हो गई है । कल दोपहर बाद तक डा. बेरा को 105,244 मत (50.43 प्रतिशत) हासिल हुए, जबकि लुंग्रेन को 103,466 मत (49.57 प्रतिशत) हासिल हुए । अब तक 208,000 मतों की गिनती हो चुकी है। बेरा करीब एक प्रतिशत मतों से आगे हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:52 PM
आस्ट्रेलियाई नेताओं ने बेहरा के निधन पर शोक व्यक्त किया

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई नेताओं ने मेलबर्न में भारत के महावाणिज्य दूत एस. के. बेहरा के अचानक हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पचास वर्षीय बेहरा का कल रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री टेड बेलीयू और बहु संस्कृति एवं नागरिकता मामलों के मंत्री निकोलस कोटसिरास ने बेहरा को ‘विक्टोरिया का मित्र’ करार दिया और उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। बयान में कहा गया, ‘विक्टोरिया सरकार बेहरा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है।’ बेहरा 1987 बैच के आईएफएस अधिकारी थे और एक साल पहले ही उनकी तैनाती आस्ट्रेलिया में हुई थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी राजश्री, बेटा अनन्य और बेटी अमृता है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:52 PM
ओबामा करेंगे एशिया के तीन देशों का दौरा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का एशिया के तीन देशों का दौरा विश्व के ‘तेजी से बढ रहे और गतिशील’ क्षेत्र पर फिर से ध्यान देने के प्रयास की एक कड़ी है। अमेरिका के राष्ट्रपति निवास ‘व्हाइट हाउस’ के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति का एशिया दौरा सबसे तेजी से बढ़ रहे एवं गतिशील एशिया प्रशांत क्षेत्र पर फिर से ध्यान देने के हमारे सफल प्रयासों को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा। ओबामा इस महीने थाइलैंड, कंबोडिया और बर्मा के दौरे पर जान वाले हैं। इसी समय विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा भी इस क्षेत्र का दौरा करेंगे। कार्ने ने कहा कि जैसा कि उन्होंने (ओबामा) पिछले साल किया, राष्ट्रपति इस क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते व्यापार एवं आर्थिक करारों, लोकतंत्र एवं मानवाधिकारों को समर्थन देने और क्षेत्रीय संस्थानों के जरिए काम करने पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि अपने विस्तृत एजेंडे के तौर पर राष्ट्रपति ने एशिया में हमारी मौजूदगी बढाने पर जोर दिया है। एशिया के तीन देशों के इस दौरे में ओबामा पूर्वी एशिया सम्मेलन और आसियान की एक बैठक में भी शामिल होंगे। कार्ने ने कहा कि ओबामा की ओर से एशिया में मौजूदगी बढ़ाने पर जोर दिए जाने का सकारात्मक आर्थिक प्रभाव आने वाले वर्षों में दिखेगा और यह उस आर्थिक विकास की मूल कड़ी है, जिसे राष्ट्रपति 21वीं सदी में अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए देखते हैं। बयान में कहा गया है कि ओबामा के शासनकाल में अमेरिका का झुकाव एशिया की तरफ बढ़ा है, खासतौर पर एशिया प्रशांत क्षेत्र की तरफ।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:53 PM
ओबामा धनी लोगों पर कर कटौती विस्तार के प्रस्ताव पर करेंगे वीटो

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा धनी लोगों पर कर कटौती विस्तार के कांग्रेस के किसी भी प्रस्ताव पर वीटो करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति वीटो करेंगे, क्योंकि जैसा वह, मैं और अन्य कह चुके हैं कि यदि देश के शीर्ष आमदनी वाले दो प्रतिशत लोगों पर कर में कटौती के बुश के समय के प्रावधान को विस्तारित करने का कोई प्रस्ताव लाया जाता है, तो उसे वीटो किया जाएगा। व्हाइट हाउस में अपने पुन: निर्वाचन के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से ओबामा के दिखने और उनके आह्वान के तुरंत बाद कार्नी की यह टिप्पणी आई है। ओबामा ने अमीरों पर कर बढ़ाए जाने का आह्वान किया है तथा आश्वस्त किया है कि मध्यम वर्ग के लिए कर में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ने आज पुन: स्पष्ट किया है और वह पिछले कुछ समय से कह रहे हैं कि यदि सीनेट में ऐसा विधेयक पारित होता है, जिसमें 98 प्रतिशत अमेरिकियों के लिए कर में कटौती की बात हो, तो वह इस पर अभी हस्ताक्षर कर देंगे।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:54 PM
सुरक्षा पर काउवेल ने खर्च किए एक लाख पाउंड

लंदन। मीडिया मुगल के नाम से मशहूर सिमोन काउवेल के बारे में खबर है कि उन्होंने अपने घर की सुरक्षा के लिए एक लाख पाउंड की राशि खर्च की है। ऐसा उन्होंने इस साल के शुरू में अपने एक प्रशंसक द्वारा घर में घुस आने के कारण किया है। 53 वर्षीय काउवेल ने अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए काफी धन खर्च किया है। एक सूत्र ने बताया कि सिमोन अपने घर को किले में तब्दील करना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:55 PM
कारोबारियों के लिए धनतेरस का खास महत्व

नई दिल्ली। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस की पूजा के साथ ही दीपावली के आयोजन शुरू हो जाते हैं। कारोबारियों के लिए धनतेरस का खास महत्व होता है क्योंकि धारणा है कि इस दिन लक्ष्मी पूजा से समृद्धि, खुशियां और सफलता मिलती है। दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक सी. के. मिश्र ने बताया ‘हिंदू कैलेंडर के अनुसार, धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इसके ठीक दो दिन बाद दीपावली मनाई जाती है। ‘धन’ का मतलब समृद्धि और ‘तेरस’ का मतलब तेरहवां दिन होता है।’ उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन से दीपावली आयोजनों की शुरूआत हो जाती है। घरों, कार्यालयों और कारोबारी प्रतिष्ठानों में सफाई की जाती है और उन्हें रोशनी, फूलों तथा रंगोली से सजाया जाता है। द्वार पर चावल के आटे से रंगोली सजाई जाती है और लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां की जाती हैं। लक्ष्मी के पैरों के संकेत के तौर पर रंगोली से घर के अंदर तक छोटे छोटे पैरों के चिह्न बनाए जाते हैं। शाम को 13 दिए जला कर लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजा से समृद्धि, खुशियां और सफलता मिलती है। चांदनी चौक में पिछले 30 साल से बर्तनों की दुकान चला रहे भगवानदास तीरथदास पंजवानी ने कहा ‘हम कारोबारियों के लिए यह दिन खास महत्व रखता है। इस दिन अक्सर लोग नया सामान खरीदते हैं और पूरे साल के कारोबार का लगभग 40 से 50 फीसदी व्यवसाय इस दिन हो जाता है। हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन तो हमारी दुकान सुबह सात बजे ही खुल जाती है।’ पंजवानी ने कहा कि सौभाग्य सूचक के तौर पर इस दिन लोग सोना या चांदी या बर्तन खरीदते हैं। जमीन, कार खरीदने, निवेश करने और नए उद्योग की शुरूआत के लिए भी यह दिन शुभ माना जाता है। गांवों में इस दिन लोग पशुओं की पूजा करते हैं। वह मानते हैं कि उनकी आजीविका पशुओं से चलती है इसलिए आय के स्रोत के तौर पर उनकी पूजा करना चाहिए। दक्षिण भारत में इस दिन गायों को खूब सजाया जाता है और फिर उनकी पूजा की जाती है। गायों को लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। दक्षिण के कुछ राज्यों में और महाराष्ट्र में इस दिन चावल के आटे से रंगोली बनाई जाती है और लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी की जाती है। उत्तर भारत में इस दिन नए बर्तनों या गहनों के साथ लक्ष्मी पूजा की जाती है। कई घरों में रात दीया जलाया जाता है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:55 PM
‘फोर्ब्स’ की सूची में भारत की दो शख्सियत
शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने वाले शीर्ष 15 लोगों की सूची जारी की

न्यूयार्क। फोर्ब्स पत्रिका ने ‘डेटाविंड’ कंपनी के भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनीत सिंह टुली और मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईटी) के प्रोफेसर अनंत अग्रवाल को उन शीर्ष 15 लोगों की सूची में शामिल किया है जो नवीन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाए हैं। डेटाविंड वह कंपनी है जिसने भारत में सबसे कम कीमत वाले ‘आकाश’ टैबलेट का निर्माण किया है। पत्रिका ने कहा है कि 44 वर्षीय सुनीत विश्व के सबसे सस्ते टैबलेट कंप्यूटर ‘आकाश’ के मुख्य योजनाकार हैं, जिसमें ‘विकासशील देशों में शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है। गौरतलब है कि इस कंपनी के पास लाखों लोगों ने ‘आकाश’ की बुकिंग के आवेदन दिए हुए हैं। पत्रिका के अनुसार सुनील ने कहा कि मुझे आईपैड से प्रतिद्वंदिता की कोई परवाह नहीं है। मुझे उन तीन अरब लोगों की परवाह है, जिनको इसकी जरूरत है। सूची में शामिल दूसरे भारतीय एवं एमआईटी के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में प्रोफेसर अनंत अग्रवाल ‘एडएक्स’ के प्रमुख भी हैं। एडएक्स हावर्ड, एमआईटी, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और टेक्सासा विश्वविद्यालय की ओर से इंटरनेट के जरिए पढ़ाने का नया संयुक्त प्रयास है। मौजूदा वक्त में विश्व भर में चार लाख से भी अधिक लोग इस शैक्षिक कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। इस साल मई में ‘एडएक्स’ के प्रमुख बनने वाले प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि हमने विश्व भर में विद्यार्थियों को बड़े पैमाने पर उपलब्धता दिलाई है। आनलाइन पढ़ाई में बदलाव कर हम परिसर की अपनी क्षमता में बड़ा सुधार ला सकते हैं। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र के इन 15 अन्वेषकों ने प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से स्नातक विद्यालयों में पढ़ाने के तरीके से लेकर अगली पीढ़ी के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने तक में बदलाव लाया है। इस सूची में शामिल अन्य लोगों में खान अकादमी के बांग्लादेशी-अमेरिकी संस्थापक सलमान खान भी शामिल हैं। खान अकादमी आनलाइन शिक्षा के क्षेत्र की बहुचर्चित संस्था है। एमआईटी और हावर्ड से पढ़ाई कर चुके 36 वर्षीय खान ने मुख्यत: विज्ञान एवं गणित की शिक्षा सम्बंधी तीन हजार 400 वीडियो बनाए हैं, जिसे अबतक 20 करोड़ से भी अधिक लोग देख चुके हैं। ‘यूट्यूब’ पर खान अकादमी के चार लाख से भी अधिक उपभोक्ता हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:56 PM
जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए बजट में कटौती नहीं: एंटनी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की ओर से कोषों में कटौती की तैयारियों के बीच रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि सशस्त्र बलों के अभियान से जुड़ी तैयारियों के लिए जरूरी उपकरण की खरीद सम्बंधी बजट में कटौती नहीं की जाएगी। रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) की ओर से आयोजित एक समारोह के बाद एंटनी ने कहा कि हर चीज सरकार की वित्तीय स्थिति पर निर्भर करती है। सशस्त्र बलों के अभियान से जुड़ी तैयारियों के लिए जरूरी साजो-सामान की खरीद से जुडे बजट में कटौती नहीं की जाएगी। एंटनी से यह सवाल किया गया था कि क्या आर्थिक मंदी एवं किफायत बरतने के उपायों की वजह से सशस्त्र बलों के लिए हथियारों की खरीद में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि खर्च में कटौती के उपायों के मद्देनजर रक्षा बलों को मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वे अपनी खरीद सम्बंधी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करें। हाल ही में हुई एक बैठक में एंटनी ने तीनों सेना के उप-प्रमुखों से कहा था कि उन्होंने वित्तीय वर्ष के बाकी बच्चे हिस्से में एक केंद्रीकृत रुख अपनाना चाहिए और उन खरीदों की प्रक्रिया तेज करनी चाहिए, जिसका सीधा सम्बंध अभियान से जुड़ी तैयारियों से हो।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:56 PM
नेपाल में अपहरण मामले में लोजपा विधायक गिरफ्तार

अररिया। बिहार के अररिया विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के सदस्य जाकिर हुसैन खान को नेपाल में पुलिस ने एक व्यवसायी के 10 वर्ष पुराने अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि लोजपा विधायक को भारत-नेपाल सीमा पर मोरांग जिले में कल गिरफ्तार किया गया। उनपर 26 जनवरी 2002 को विराटनगर से एक व्यवसायी तुलसीराम अग्रवाल का अपहरण करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोजपा विधायक पर पांच करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अग्रवाल का अपहरण करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें काठमांडो में एक जेल ले जाया गया है। इससे पहले नेपाल की पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी पप्पू देव को गिरफ्तार किया था, जिसने अपहरणकांड में साथ देने वाले लोगों के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले नेपाल पुलिस ने भारत पुलिस को अपने यहां आपराधिक मामलों में वांछित 25 अपराधियों की सूची सौंपी थी, जिसमें जाकिर का भी नाम था। जाकिर 2002 में 18 फरवरी को एक अन्य मामले में अदालत से जमानत मिलने पर अररिया जेल से रिहा हुए थे। लोजपा विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में जोगबनी में सड़कों पर वाहनों का आवागमन और बाजार बंद हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:58 PM
राष्ट्रपति ने शिल्पियों की कला को सराहा

जयपुर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त देशभर के सिद्धहस्त शिल्पियों को आमंत्रित किया और उनसे व्यक्तिश: बातचीत कर उनकी कला के हुनर को सराहा। राष्ट्रपति से मिलने वाले हस्तशिल्पियों में राज्य से सम्मानित 21 शिल्पी भी शामिल थे। राष्ट्रपति ने जयपुर शैली के मिनिएचर पेंटिंग कलाकार गोविंद रामदेव और रामू रामदेव की कला को भी सराहा और उन्हें राष्ट्रपति भवन देखने का न्यौता दिया। इससे पूर्व राष्ट्रपति ने देशभर के शिल्पियों की चुनिंदा 15 कृतियों में शामिल जयपुर के जाने-माने हस्तशिल्पी गोपाल सेनी और रामदयाल शर्मा की कृतियों को भी देखा। उन्होंने गोपाल सैनी को उनकी कृति ब्ल्यू पोट्री के नीले जालीदार कलात्मक लेम्प और रामदयाल शर्मा के काष्ठ पर तारकशी जड़ाऊ कार्य से बनाए बेजोड़ हाथी की कलात्मक कृति की सराहना की।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:58 PM
वैन्कूवर में नहीं होगा आईफा समारोह

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादेमी (आईफा) का 14वां पुरस्कार समारोह अगले हफ्ते वैंकूवर में आयोजित नहीं होगा। आईफा एवं विझक्राफ्ट के निदेशक आंद्रे टिमिन्स ने बताया कि कनाडा का यह शहर वर्ष 2013 के आईफा समारोह के आयोजनस्थल की दौड़ में नहीं है, उन्होंने बताया कि इसके लिए वित्तीय और कई अन्य कारक जिम्मेदार हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में आईफा समारोह टोरंटो में हुआ था।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 11:59 PM
सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं को ‘आधार’ से जोड़ने से होगा फायदा
एनआईपीएफपी की रिपोर्ट में दावा

नई दिल्ली। सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं मसलन ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को विशिष्ट पहचान संख्या परियोजना ‘आधार’ से जोड़ने से सरकार को काफी फायदा होगा। एक अध्ययन में यह बात कही गई है। राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) द्वारा किए गए लागत, लाभ विश्लेषण अध्ययन के अनुसार आधार परियोजना में निवेश से सरकार को 52.85 प्रतिशत तक का ऊंचा रिटर्न मिलेगा। अध्ययन में कहा गया है कि आधार को पीडीएस, मनरेगा, उर्वरक और एलपीजी सब्सिडी के अलावा कुछ आवास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों से एकीकृत किए जाने से सरकार को अच्छा खासा लाभ होगा। एनआईपीएफपी ने एक बयान में कहा कि सभी लागतों और लीकेज के बारे में अनुमानों को जोड़ने के बाद अध्ययन में यह बात सामने आई है कि आधार परियोजना से सरकार को 52.85 प्रतिशत तक का आंतरिक रिटर्न मिल सकता है। अध्ययन में कहा गया है कि यदि हम और कार्यक्रमों को जोड़ें और विश्लेषण का दायरा बढ़ाएं, तो प्राप्त होने वाला रिटर्न और ऊंचा हो सकता है। अनुमानों के अनुसार आधार परियोजना से मिलने वाला लाभ 2015-16 और 2020-21 में खर्च को पार कर जाएगा। कुल 4,835 करोड़ रुपए के खर्च पर कुल लाभ 25,100 करोड़ रुपए होगा।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 12:00 AM
भाजपा में गडकरी को लेकर घमासान
अब भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य शेट्टीगर ने उठाए सवाल, इस्तीफा मांगा

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को शनिवार को एक और हमले का सामना करना पड़ा जब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जगदीश शेट्टीगर ने मांग की कि पूर्ति समूह को संदिग्ध वित्तपोषण के आरोपों के मद्देनजर गडकरी को इस्तीफा दे देना चाहिए। शेट्टीगर ने कहा कि गडकरी स्वयंसेवक (आरएसएस) के कार्यकर्ता भी हैं जिनका धर्म सबसे पहले देश हित और फिर पार्टी हित की रक्षा करना है। इसलिए अंतरात्मा से स्वयंसेवक होने के नाते मुझे यकीन है कि वह समूचे देश और संगठन के हित में सर्वश्रेष्ठ कदम उठाएंगे। उन्होंने उल्लेख किया कि गडकरी की ओर से समय पर कदम उठाना महत्वपूर्ण है। नेता ने कहा कि लोगों की सोच का ध्यान रखा जाना चाहिए और जांच प्रक्रिया पूरी होने तक गडकरी को इस्तीफा दे देना चाहिए। शेट्टीगर ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का उदाहरण पेश किया, जिन्होंने हवाला मामले में आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह घोषणा भी की थी कि वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने आरएसएस के विचारक एस. गुरुमूर्ति द्वारा गडकरी को दी गई क्लीन चिट पर यह कहकर टिप्पणी से इन्कार किया कि उन्होंने उनकी रिपोर्ट का अध्ययन नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह देखने के लिए एक अंदरूनी तंत्र होना चाहिए कि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है या नहीं। शेट्टीगर ने कहा कि जो कहा गया है अगर वह सही है तो मेरा मानना है कि यह उसके अनुरूप नहीं है, जिसे आप सेबी या अन्य संस्थानों के नियम कहते हो। उनसे पहले भाजपा के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी और उनके बेटे और कार्यकारिणी सदस्य महेश ने कहा था कि गडकरी को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ आरोपों से पार्टी को नुकसान हो रहा है। उन्होंने जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे अन्य नेताओं का समर्थन होने का दावा किया था।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 12:00 AM
वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा : भारत ने ब्रिटेन से ब्योरा मांगा
वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में अनियमितता मिली तो होगी कार्रवाई: एंटनी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि भारत ने इटली के साथ वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों पर ब्रिटेन से ब्योरा मांगा है और इस मामले में किसी तरह की अनियमितता का पता लगने पर ‘कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी। आईडीएसए सम्मान समारोह के बाद इस मामले में हुई प्रगति के बारे में पूछे जाने पर एंटनी ने कहा कि यह करार ब्रिटेन स्थित एक कंपनी के साथ हुआ है। हमने विदेश मंत्रालय से इस मामले को ब्रिटेन के सामने रखने का आग्रह किया है। एंटनी ने कहा कि सरकार मीडिया की खबरों में लगाए गए आरोपों की सच्चाई का पता लगाने के लिए ‘गंभीरता और निष्ठा’ से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हम मीडिया की इन खबरों के बारे में विदेश मंत्रालय के जरिए पहले ही इटली सरकार को लिख चुके हैं, ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि क्या कोई बिचौलिया या भारत की कोई कम्पनी इसमें शामिल है, क्योंकि हमारे कानूनों में इसकी इजाजत नहीं है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में इटली के राजदूत को भी इस मामले में भारत की ‘गंभीरता’ से अवगत करा दिया गया है और उनसे इस मामले में जल्द से जल्द जानकारी देने को कहा गया है। एंटनी ने कहा कि अगर मीडिया की खबरों में जरा सी भी सच्चाई है, अगर कोई भी अनियमिता या नुकसान हुआ है, तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में मीडिया की खबरों में कहा गया है कि 56 करोड़ यूरो वाले 12 एडब्ल्यू-101 हेलिकॉप्टरों के भारतीय सौदे में कथित रिश्वत देने के लिए स्विटजरलैंड में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले हमें ब्रिटेन एवं इटली से ब्योरा मिलने दीजिए और तब तक हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। उनके पूर्ववर्ती की ओर से वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे की गुणवत्ता सम्बंधी पात्रता को बदले जाने सम्बंधी खबरों के बारे में एंटनी ने कहा कि उपकरणों की खरीद की पात्रता सेवाओं के मुख्यालय से तैयार की जाती हैं। जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हिंसा का स्तर घटा है, लेकिन घुसपैठ की कोशिशों में बढ़त ‘चिंता का विषय’ है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने कहा कि हम जल्दबाजी में अफ्सा (सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून) हटाने पर फैसला नहीं ले सकते हैं। सियाचीन से सेना हटाने सम्बंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमारा रवैया बिलकुल स्पष्ट है। इनमें कोई बदलाव नहीं आया है और हम यहां (सियाचीन) से सेना हटाने के पक्ष में नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 12:01 AM
भारत के महान क्रिकेटरों में से एक हैं गांगुली : शाहरूख

कोलकाता ! शाहरूख खान और सौरव गांगुली भले ही अच्छे दोस्त नहीं हों लेकिन इस बालीवुड अभिनेता का मानना है कि यह पूर्व भारतीय कप्तान देश के महान क्रिकेटरों में से एक है। शाहरूख ने कहा, ‘आईपीएल और सौरव गांगुली के बारे में जो कुछ भी लिखा गया उसे छोड़कर, बिना किसी बहस के वह देश के महान क्रिकेटरों में से एक हैं।’ आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के मालिक ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम किसी भी चर्चा में उनसे (गांगुली से) यह चीज नहीं छीन सकते।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उनसे लगाव है। वह सबसे कूल क्रिकेटर हैं। वह मेरे लिये नायक हैं। उनके साथ हमने अपनी टीम बनायी थीं लेकिन दो साल पहले की परिस्थितियां हमारे मुफीद नहीं रहीं थी।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:19 AM
भारत उभरती आर्थिक ताकत, कनाडा व्यापार बढ़ाने का इच्छुक : मंत्री

जालंधर। भारत को दुनिया की उभरती आर्थिक शक्ति बताते हुए कनाडा सरकार में भारतीय मूल के एक मंत्री ने आज कहा कि उनका देश भारत के साथ व्यापार बढाने का इच्छुक है और वर्ष 2015 तक दोनो देशों के बीच का व्यापार 15 अरब डालर को पार कर जाएगा। कनाडा के खेल मंत्री बल गोंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारत दुनिया की उभरती हुई आर्थिक ताकत है । हमारा देश भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगले कुछ समय में मौजूदा समय की अपेक्षा दोनों देशों के बीच व्यापार में बढोत्तरी होगी ।’ गोंसल ने कहा, ‘मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच का व्यापार छह अरब डालर का है । मुझे उम्मीद है कि 2015 तक दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार बढ़ कर संभवत: 15 अरब डालर को पार कर जाएगा। इस दौरे का मकसद भी दोनो देशों के बीच आपसी व्यापार को बढावा देना है।’ मूल रूप से पंजाब के नवांशहर जिले के निवासी गोंसल भारत दौरे पर आये कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की अगुवाई वाली शिष्टमंडल के सदस्य हैं । हार्पर ने हाल ही में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात की थी ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:19 AM
पैसे ऐंठने के लिए बिरयानी में तिलचट्टा रखने वाले की मुश्किलें बढ़ी

तिरुवनंतपुरम। एक होटल मालिक से पैसे ऐंठने के लिए एक लड़के ने गजब का नुस्खा अपनाया लेकिन इससे वह खुद ही मुश्किल में पड़ गया । दरअसल, होटल मालिक से पैसे वसूलने के लिए एक लड़के ने होटल में बिरयानी लाने को कहा और फिर उसमें भूने हुए तिलचट्टे रख दिए । इसके बाद वह शोर मचाने लगा कि उसकी बिरयानी में तिलचट्टे हैं। इस पर होटल में मौजूद ग्राहकों ने होटल के मालिक से बहस शुरू कर दी । जब बात काफी बढ गयी तो लड़के ने मौके का फायदा उठाने के बारे में सोचा और होटल मालिक से कहा कि यदि वह उसे 1,000 रुपए देगा तो वह इस बात की शिकायत पुलिस से नहीं करेगा । लड़के की बात से होटल मालिक को उस पर शक हुआ और उसने पुलिस बुला ली । पुलिस ने जब लड़के से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि होटल मालिक से पैसे ऐंठने के चक्कर में उसने यह पूरा स्वांग रचा । बहरहाल, पुलिस ने लड़के को थाने ले जाकर उसके माता-पिता को भी बुलाया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:19 AM
चीन का अगला मानव सहित अंतरिक्ष मिशन 2013 में

बीजिंग। अंतरिक्ष में रूसी केंद्र मीर की होड़ में बनाये जा रहे अंतरिक्ष स्टेशन में प्रयोग करने के लिहाज से चीन अगले साल जून में एक पखवाड़े के लिए एक और मानव सहित अंतरिक्षयान भेजने की योजना बना रहा है जिसमें एक महिला अंतरिक्षयात्री भी शामिल होगी। चीन के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के उप कमांडर इन चीफ निउ हांगुआंग ने कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चीन के 18वें राष्ट्रीय कांग्रेस से इतर कहा कि शेंझोउ..9 मिशन की तरह शेंझोउ..10 मिशन के चालक दल में दो पुरुष और एक महिला अंतरिक्षयात्री शामिल हो सकते हैं। वे तियांगांग-1 अंतरिक्ष प्रयोगशाला के मॉड्यूल में प्रवेश करेंगे। सरकारी चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने निउ के हवाले से कहा, ‘वे 15 दिन तक अंतरिक्ष में रहेंगे।’ 2013 की शुरूआत में चालक दल का चयन शुरू हो जाएगा। शेंझोउ-10 धरती की कक्षा में चक्कर लगा रहे तियांगांग-1 के लिए सामान ले जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयोगों में अंतरिक्ष में रहने और काम करने की अंतरिक्षयात्रियों की क्षमता का पता लगाया जाएगा और प्रयोगशाला के मॉड्यूल का भी कामकाज देखा जाएगा। निउ ने कहा, ‘उक्त मिशन की सफलता चीन द्वारा एक अंतरिक्ष प्रयोगशाला और एक अंतरिक्ष केंद्र बनाने में कारगर हो सकती है।’ तियांगांग-1 को सितंबर, 2011 में अंतरिक्ष में भेजा गया था। चीन ने मानव सहित अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरूआत 1992 में की थी। चीन ने वर्ष 2020 के आसपास अपना खुद का अंतरिक्ष केंद्र बनाने की योजना बनाई है। 2020 तक मीर को हटाया जाना है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:20 AM
युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुराचार

फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में सीकरी में एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बल्लभगढ के सीकरी गांव में 20 वर्षीय युवती अपने पडोसी राजवती के घर बेहोशी की हालत में मिली । जब उससे पूछा गया तो उसने कहा कि उसी गांव के रहने वाले परविन्दर ने उसे कुछ नशीली चीज प्रसाद बोलकर खिला दी थी जिसके बाद परविंदर की भाभी उसे किसी बहाने से अपने घर बुला कर ले गयी। पीडित युवती ने बताया कि उसके साथ परविंदर ने अपने घर पर ही बलात्कार किया ओर उसे बेहोशी की हालत में वहीं पर छोड दिया ं पीडित लडकी के परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी । हालांकि अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है । शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है । जांच अधिकारी भीम सिंह ने बताया कि पीडित लडकी का बयान ले लिया गया है और अब पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:20 AM
बालिका शिक्षा के लिए देश की ब्रांड एंबेसेडर होंगी मलाला : पाकिस्तान के मंत्री

नई दिल्ली। बाल मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई को पाकिस्तान में बालिका शिक्षा का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाएगा। मलाला को पाकिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने सिर में गोली मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। भारत यात्रा पर आए पाकिस्तान के शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री सरदार शाहजहान युसुफ ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 10 दिसंबर को पेरिस में बालिका शिक्षा पर यूनेस्को के सम्मेलन में इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। इस दिन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार दिवस मनाया जाता हैं। युसुफ ने यहां शिक्षा सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए मनोनीत किया जाए।’ उन्होंने कहा कि 15 वर्षीय मलाला का उपचार ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। ई9 देशों के सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री ने कहा कि मलाला पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं। ‘हम आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:20 AM
वेटिकन का कंप्यूटर तकनीशियन गोपनीय दस्तावेज चोरी मामले में दोषी

वेटिकन सिटी। वेटिकन की एक अदालत ने गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने के सनसनीखेज मामले में पोप के पूर्व रसोइये की मदद करने के आरोपी कंप्यूटर तकनीशियन को दोषी करार देते हुए दो महीने के निलंबन की सजा सुनाई है। इस कंप्यूटर तकनीशियन का नाम क्लाउडियो स्कायरपेलेती है। वह वेटिकन के ‘सेक्रेटिएट आॅफ स्टेट’ में कंप्यूटर प्रोग्राम एनालिस्ट के पद पर है। उसने शुरू में वेटिकन से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक कराने में मदद करने में कोई भूमिका नहीं होने का दावा किया था जो बाद में वेटिकन की नौकरशाही में उच्च दर्जे के भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली एक इतालवी पत्रकार की किताब का हिस्सा बना। पोप के पूर्व रसोइये पाओलो गबरीले को पिछले महीने दस्तावेजों की चोरी के मामले में एक अलग मुकदमे में दोषी करार दिया गया था और वह वेटिकन सिटी में 18 महीने की कैद की सजा काट रहा है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:21 AM
त्रिपोली में अपने दूतावास की सुरक्षा के लिए कमांडो भेजेगा भारत

नई दिल्ली। भारत ने हिंसा प्रभावित लीबियाई राजधानी त्रिपोली स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो भेजने का फैसला किया है । केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने अपने मंत्रालय की अक्तूबर महीने की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में फैसला हाल ही में किया गया है । किसी एक केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सशस्त्र जवानों को त्रिपोली स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। ये जवान त्रिपोली में भारतीय राजदूत के आवास की भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे । शिन्दे ने बताया, ‘गृह मंत्रालय ने त्रिपोली में दूतावास तथा दूतावास निवास पर किसी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल से एक सशस्त्र टुकडी की तैनाती करने संबंधी विदेश मंत्रालय के प्रस्ताव को 17 अक्तूबर 2012 को सिद्धांत रूप में मंजूरी प्रदान की।’ त्रिपोली में भारतीय दूतावास नफलीन के फाशलूम इलाके में स्थित है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि विशेष सुरक्षा टुकडी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से ली जा सकती है और इस उद्देश्य से लगभग 50 जवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा । एसएसबी के जवान पडोसी नेपाल और भूटान की सीमा पर तैनात रहते हैं। लीबिया में सैन्य और असैन्य हिंसा एवं अशांति रही है और समझा जाता है कि सितंबर में बेनगाजी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने अपने दूतावास की सुरक्षा में जवान तैनात करने का फैसला किया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:21 AM
भारत कायदे-कानून वाला देश है : शर्मा

मुंबई। सरकार के कामकाज में लाचारी के आरोपों के बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज कहा कि जो लोग गलत कार्यों में लिप्त हैं, वे भाग नहीं सकते। यहां ईटी अवार्ड समारोह में उन्होंने कहा कि भारत कायदे कानून वाला देश है और यह गलत कार्यों पर ध्यान देने की बाकायदा प्रक्रियाएं हैं। शर्मा एचडीएफसी चेयरमैन दीपक पारेख के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पारेख ने पूछा था कि घोटाले सामने आने से देश की नौकरशाही ठहर सी गई है, ऐसे में सरकार नौकरशाही में कैसे पुन: विश्वास बहाल करेगी। शर्मा ने कहा कि देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है ऐसे मे ‘संदेह और अविश्वास ठीक नहीं है।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:22 AM
एक और यौन शोषण मामले के बाद बीबीसी संकट में

लंदन। बीबीसी ने आज स्वीकार किया कि जिम्मी साविले स्कैंडल के सामने आने के कुछ ही सप्ताह बाद बाल यौन शोषण के आरोप में एक नेता के गलत तरह से फंसाने को लेकर मजबूरन माफी मांगने के बाद संस्थान के सामने विश्वास का संकट गहरा हो गया है। बीबीसी के न्यूजनाइट कार्यक्रम में आरोप लगाया गया था कि कसंर्वेटिव पार्टी के एक नेता ने 1970 के दशक में एक बाल संरक्षण गृह के एक किशोरवय बच्चे का बार बार यौन शोषण किया था। संस्थान ने इस कार्यक्रम में मामले में हो रही पड़ताल को अब बंद कर दिया है। न्यूजनाइट कार्यक्रम ने पिछले सप्ताह की अपनी रिपोर्ट में नेता का नाम नहीं लिया था लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित आरोपी के तौर पर कंसर्वेटिव पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष अलिस्टेयर मैकअल्पाइन का नाम सामने आया। मैकअल्पाइन ने कल सार्वजनिक तौर पर दावों का खंडन किया और कुछ घंटे बाद शोषण का पीड़ित बताये जा रहे स्टीव मेशाम ने कहा कि मैकअल्पाइन ने उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया और वह गलत पहचान के कारण फंस गये हैं। बीबीसी के महानिदेशक जार्ज एंटविस्टले ने आज बीबीसी रेडियो पर कहा, ‘‘हमें उस फिल्म को नहीं प्रसारित करना चाहिए था जो तथ्यात्मक तौर पर गलत हो। यहां जो हुआ वह पूरी तरह अस्वीकार्य है। मेरी राय में फिल्म का प्रसारण नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि न्यूजनाइट की इस घटनाक्रम से जुड़ी सभी छानबीनों को बंद कर दिया गया और कल तक समीक्षा का जवाब देने को कहा गया है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:23 AM
अमर्त्य सेन ने मोहम्मद यूनुस को लेकर किसी भी टिप्पणी से इंकार किया

ढाका। नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद यूनुस को लेकर किसी भी टिप्पणी से इंकार किया है। सेन का हवाला देकर यहां के एक मंत्री ने कहा था कि बांग्ला सरकार के यूनुस के साथ व्यवहार के कारण दूसरे देशों ने उनके देश की उपलब्धियों को मानना बंद कर दिया है। समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ के अनुसार बांग्लादेश के वित्त मंत्री एएमए मुहित ने बयान दिया कि सेन ने उनसे कहा था, ‘इस देश में कई चीजें अच्छी हो रही हैं, लेकिन प्रोफेसर यूनुस के कारण दुनिया में इनका कहीं उल्लेख नहीं हो रहा है।’ इस पर सेन ने अखबार से कहा, ‘मुझे हैरानी हुई है कि उन्होंने मेरे विचार का हवाला दिया है, जबकि मैंने ऐसी कोई बात नहीं की थी।’ उन्होंने कहा, ‘बीते महीने मैं बैंकाक हवाई अड्डे कुछ देर के लिए मुहित से मिला था, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं हुई थी।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:23 AM
बीच सफर में ‘बिग बॉस’ से बाहर आने की योजना नहीं थी : सिद्धू

मुंबई। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू का रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ का सफर आज खत्म हो गया। हालांकि उनका कहना है कि आधे रास्ते में छोड़ने की उनकी योजना नहीं थी। अमृतसर से सांसद सिद्धू के मुताबिक उनकी पार्टी भाजपा ने उन्हें शो छोड़ने को कहा क्योंकि उन्हें आगामी गुजरात चुनाव अभियान में शामिल होना है। सिद्धू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने इस तरह बीच सफर में इसे छोड़ने की योजना नहीं बनाई थी। हालात के कारण मुझे हाउस से बाहर आना पड़ा। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी और यह दुर्भाग्यपूर्ण है ... मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं शो से बाहर आऊंगा।’ रियल्टी शो में एक माह तक रहने के बाद 49 वर्षीय सिद्धू इससे बाहर आ गए। उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी ने चैनल से कहा कि मुझे शो से बाहर आने दिया जाए, क्योंकि नितिन गडकरी ने उन्हें कहा कि आगामी गुजरात चुनावों में भाजपा के अभियान के लिए मेरी जरूरत होगी।’ सिद्धू ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि शो में जाने को लेकर मैंने पार्टी के लोगों को यह सूचित नहीं किया था। उन्हें इस बारे में जानकारी थी, लेकिन जब मैं शो के लिए गया उस समय अभियान के लिए तारीख तय नहीं हुई थी।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:25 AM
कांग्रेस सांसद द्वारा आरएसएस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यकताओं से बेहतर बताने पर पार्टी सांसत में

भोपाल। कांग्रेस की सूरजकुंड में हुई मंथन शिविर के एक दिन बाद ही सांसद सज्जन वर्मा ने कांगे्रस कार्यकर्ताओं की अपेक्षा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को बेहतर बताकर कांग्रेस को सांसत में डाल दिया है । देवास संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद वर्मा ने दो दिन पूर्व नीमच में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता चने खाकर भी अपनी पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करते हैं जबकि कांग्रेसी वातानुकूलित चैम्बर से बाहर आने में ही विश्वास नहीं रखते हैं। उन्होने कहा कि संघ कार्यकर्ता चने लेकर मिशन 2013 के चुनाव के लिये पार्टी को जिताने हेतु समर्पित भाव से मैदान में निकल पडे हैं। वर्मा ने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा सभी जानते हैं कि पिछले दो विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की हार के क्या कारण थे। कांग्रेस सांसद ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गुटबाजी को बढावा देने का आरोप भी लगाया और कहा कि सभी बडे नेता दिल्ली में व्यस्त हैं जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश है । दूसरी तरफ सज्जन वर्मा ने देवास में कल संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर संघ से कांगे्रस कार्यकर्ताओं की तुलना संघ के साथ किये जाने संबंधी उनके बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड मरोडकर पेश किया गया है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने वर्मा के कथित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं और आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेगी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:26 AM
पाक क्रिकेट खिलाडियों को देंगे पूरी सुरक्षा : शिन्दे

नई दिल्ली। भारत-पाक क्रिकेट श्रृंख्ला को लेकर शिवसेना की आपत्तियों के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाडियों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी । शिवसेना की आपत्तियों पर किये गये सवालों के जवाब में शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ये राजनीतिक बातें हो सकती हैं लेकिन हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। किसी देश के खिलाडी आते हैं, चाहे पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया या बांग्लादेश के हों । तो जिस देश में खिलाडी जाते हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबद्ध देश की होती है।’ उन्होंने कहा, ‘जब कोई मेहमान बनकर आता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है।’ उनके साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि क्रिकेट मैच कराने के बारे में फैसला खेल एवं युवा मामले तथा विदेश मंत्रालय का है और गृह मंत्रालय की इसमें कोई भूमिका नहीं है । लेकिन पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम पर है और हम ये जिम्मेदारी निभाने में एकदम सक्षम हैं । मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले के आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से कार्रवाई में विलंब को लेकर किये गये एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान की अदालत में जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है, उनके बारे में कुछ दिन पहले ही जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी सरकार ने संबद्ध अदालत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मुकदमे की कार्यवाही दैनिक आधार पर की जाए । गृह सचिव ने कहा कि कई और ‘रिंग लीडर’ हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । पाकिस्तान का कहना है कि उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं हैं लेकिन हम कह रहे हैं कि साक्ष्य हैं । सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने वायदा किया था कि मुंबई आतंकी हमले के आरोपियों की आवाजों के नमूने उपलब्ध कराये जाएंगे और उम्मीद है कि ये नमूने जल्द मिल जाएंगे । पाकिस्तान के साथ किये गये उदार वीजा समझौते के बारे में किये गये सवाल पर शिन्दे ने कहा कि यह समझौता भारत ने पाकिस्तान के साथ किया है । हमने समझौता होने के बाद इसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया काफी पहले पूरी कर ली । यह बात पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के ध्यान में लायी गयी है । उम्मीद है कि अब तक पडोसी देश में भी इस दिशा में कार्य हो गया होगा । उन्होंने यह उम्मीद भी जतायी कि पाकिस्तान के साथ किया गया उदार वीजा समझौता जल्द लागू होगा । पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को एक से अधिक मैच देखने के लिए वीजा दिये जाने के बारे में किये गये प्रश्न पर शिन्दे ने कहा कि पाकिस्तान के उन क्रिकेट प्रेमियों को नियमों के तहत वीजा दिया जाएगा, जो भारत-पाक क्रिकेट श्रृंख्ला देखने आना चाहते हैं । उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने पांच हजार पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को वीजा देने का फैसला किया है और जो क्रिकेट प्रेमी एक से अधिक मैच देखना चाहते हैं, उनके बारे में अलग अलग मामले के आधार पर विचार करने की बात कही गयी है । लश्कर ए तय्यबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी सहित मुंबई आतंकी हमले के सात प्रमुख आरोपियों की आवाज के नमूनों के बारे में शिन्दे ने कहा कि उन्होंने मलिक से उन लोगों के नमूने सौंपने को कहा है जो मुंबई पर हमला करने वाले दस आतंकवादियों को पल पल निर्देश दे रहे थे । इस हमले में 166 लोगों की जान गयी थी । पाकिस्तानी गृह मंत्री की प्रस्तावित भारत यात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तक यात्रा का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है । पहले 12 और 13 नवंबर को मलिक आना चाहते थे लेकिन उन दिनों में यहां दीवाली पड रही है तो ये संभव नहीं था । बाद में उन्होंने 22 और 23 नवंबर की तारीख दी लेकिन अभी भी तारीखें अंतिम रूप से तय नहीं हुई हैं ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:27 AM
अंबानी बंधुओं के विरोध में प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल समर्थक हिरासत में लिए गए

मुंबई। अरविंद केजरीवाल के इंडिया अगेन्स्ट करप्शन (आईएसी) के दर्जनों कार्यकर्ताओं को अंबानी बंधुओं के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आज कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया । स्विट्जरलैंड के एक बैंक में कथित तौर पर काला धन रखने के खिलाफ जांच की मांग के समर्थन में वे प्रदर्शन कर रहे थे। आईएसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने एचएसबीसी के मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया जिस पर केजरीवाल ने मनी लाउंड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है । इस आरोप से ब्रिटेन के सबसे बड़े बैंक ने इंकार किया है । एक दिन पहले ही केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि अंबानी बंधुओं मुकेश और अनिल, जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल, कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन और डाबर के बर्मन ने एचएसबीसी की जिनेवा शाखा में अघोषित धन जमा कर रखा है। आईएसी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मयंक गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी दक्षिण मुंबई स्थित अंबानी के सी विंड भवन के बाहर एकत्र हो गए । उन्होंने आरोप लगाए कि भारतीय उद्योगपति सत्तारूढ पार्टी के साथ मिलकर ‘देश को लूट रहे हैं।’ गांधी ने कहा, ‘भारतीय उद्योगपति सरकार चला रहे हैं न कि संप्रग । अंबानी कह सकते हैं कि सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी को वे जेब में रखते हैं लेकिन आम आदमी ऐसे नहीं चलने देगा ।’ गांधी ने कहा कि आईएसी कारपोरेट भ्रष्टाचार के खिलाफ भी अपना अभियान तेज करेगा । केजरीवाल और वकील-कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने कल आरोप लगाए थे कि एचएसबीसी की जिनेवा शाखा में करीब 700 खातों में 6000 करोड़ रुपये हैं । उन्होंने दावा किया कि बैंक में ‘कम रकम’ जमा कराने वालों पर छापेमारी हुई लेकिन मुकेश और अनिल अंबानी, गोयल, टंडन और डाबर के बर्मन जैसी ‘बड़ी हस्तियों’ को सरकार के इशारे पर छोड़ दिया गया । बहरहाल अंबानी, बर्मन, टंडन और गोयल ने आरोपों से इंकार किया है ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:27 AM
एचएसबीसी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच कर सकती है सरकार

नई दिल्ली। सरकार बहुराष्ट्रीय एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच करा सकती है। समझा जाता है कि बैंक की मनी लांड्रिंग गतिविधियों से भारत में आतंकवादी गुटों को लाभ मिला है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज यहां कहा कि यह जांच संभवत: गृह तथा वित्त मंत्रालय की विभिन्न खुफिया शाखाआें द्वारा कराई जाएगी। यदि ये आरोप सही हैं तो इसका सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ेगा। हालांकि, सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इन आरोपों का सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोपों से लेना देना नहीं है। एचएसबीसी बैंक ने हालांकि कल इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह कानून के अनुपालन के प्रति काफी गंभीर है। जांच एजेंसियां इन आरोपों की जांच करेंगी कि देश में आतंकवादी नेटवर्क चला रहे समूहों को पाकिस्तान और कुछ खाड़ी देशों से बैंकिंग नेटवर्क के जरिये धन मिला है। इस बीच, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन कहा कि सरकार के पास इस बात की सूचना है कि भारत और बाहर संचालन कर रहे आतंकवादी समूहों द्वारा विभिन्न तरीकों से शेयर बाजारों में धन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमने अंतराष्ट्रीय मंचों पर इसकी सूचना प्राप्त कर रहे है। हम उन पर निगाह रखे हुए हैं। वे भारत और कुछ पड़ोसी देशों के शेयर बाजारों में निवेश कर रहे हैं।’ इससे पहले इसी सप्ताह रोम में इंटरपोल की आमसभा में शिंदे ने कहा था कि आतंकवादी संगठनों ने धन मंगाने के लिए एक नया रास्ता शेयर बाजारों के रूप में खोज लिया है। सितंबर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने कहा था कि मनी लांड्रिंग तथा आतंकवादी संगठनों के धन प्रवाह पर नियंत्रण के लिए निर्धारित व्यवस्था के प्रति लापरवाही के और खामी के मद्देनजर 35 शेयर ब्रोकरों की जांच की गई है। पिछले साल सरकार ने संसद में बताया था कि उसके पास इस बात की सूचना है कि 2009-11 के दौरान शेयर बाजारों के जरिये आतंकवाद के वित्तपोषण के 10 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियां इन रपटों की पड़ताल करेंगी कि पाकिस्तान और खाड़ी के कुछ देशों से बैंकिंग माध्यमों सें भारत में धन भेज रहे हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:28 AM
तेलंगाना पर सर्वदलीय बैठक हो सकती है आगामी सत्र से पहले या बाद : शिन्दे

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक संसद के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले या बाद में बुलायी जा सकती है । शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर सभी दलों से चर्चा हो गयी है । कुछ अन्य से अनौपचारिक बातचीत चल रही है । संसद के शीतकालीन सत्र से पहले या बाद सर्वदलीय बैठक बुलायी जा सकती है । उल्लेखनीय है कि टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने गुरूवार को कहा कि उनकी पार्टी पृथक तेलंगाना राज्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संघर्ष तेज करेगी । उनका कहना है कि यदि कांग्रेस पृथक राज्य की उनकी मांग को स्वीकार करती है तो उन्होंने टीआरएस का कांग्रेस में विलय करने की भी पेशकश की है ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:28 AM
सुस्त कानूनी प्रक्रिया से लोगों में क्षोभ है : प्रणब

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि देश में अदालती कार्यवाही की लंबी और खर्चीली प्रक्रिया के कारण लोगों में काफी हताशा है । उन्होंने सुझाव दिया कि तेजी से न्याय मुहैया कराने के लिए मध्यस्थता जैसी वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली का उपयोग किया जाना चाहिए । राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमारे देश में मजबूत, स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक प्रणाली के बावजूद यह दुर्भाग्यपूर्ण हकीकत है कि कानूनी प्रक्रिया लंबी एवं खर्चीली है । कानूनी जटिलताओं और काफी विलंब के कारण लोगों में हताशा है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वैकल्पिक विवाद निवारण उपाय भारतीय न्याय प्रणाली का अभिन्न अंग बनते हैं तो हम आम आदमी के हित की रक्षा करने में सक्षम होंगे ।’ राष्ट्रपति मुखर्जी ने मध्यस्थता पर एक संगोष्ठी में कहा कि केवल शहरों में मध्यस्थता को लोकप्रिय बनाना पर्याप्त नहीं है बल्कि इसके बारे में निचले स्तर पर भी जागरूकता फैलाई जानी चाहिए । संगोष्ठी में प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर एवं अन्य न्यायाधीश भी मौजूद थे । मुखर्जी ने कहा, ‘कई सामाजिक विवाद अब कानूनी विवाद में बदल गए हैं जो समस्या के समाधान के बजाए उसे बढाते हैं । इसलिए विवाद के समाधान के लिए वैकल्पिक तरीके को बढावा देना एवं लोकप्रिय बनाना आज की जरूरत है ।’ प्राय: देश में एक बेहतरीन मध्यस्थ के रूप में बताये जाने वाले मुखर्जी ने कहा, ‘वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली न केवल त्वरित न्याय दिलाने में सहायक होगी बल्कि इसमें शामिल पक्षों का परिणाम पर नियंत्रण होगा ।’ राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को कानून प्रक्रिया अपनाने से पहले मध्यस्थता का रास्ता अख्तियार करना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘यह सर्वविदित है कि वैवाहिक एवं पारिवारिक मामलों में मध्यस्थता काफी उपयोगी भूमिका निभा सकती है । सरकारी विभागों और एजेंसियों के बीच विवाद संभवत: अदालत के बाहर मध्यस्थता से बेतरीन तरीके से निपटाया जा सकता है ।’ प्रधान न्यायाधीश कबीर ने जोर दिया कि मध्यस्थता अब ज्यादा महत्वपूर्ण हो गयी है क्योंकि अदालतों में दर्ज मामलों की संख्या बढती जा रही है और न्यायाधीशों की संख्या कम हो रही है ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 01:28 AM
जेठमलानी बाप-बेटे का भाजपा में कोई महत्व नहीं है : उमा

नई दिल्ली। पार्टी में कुछ लोगों की ओर से पद से हटाने की मुहिम का सामना कर रहे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का पूरा समर्थन करते हुए वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आज कहा कि राम जेठमलानी जैसे लोगों का दल में निर्णय लेने की प्रक्रिया से कोई लेना देना नहीं है। उमा ने कहा, ‘पिछले चार-पांच दिन से मैं देख रही हूं कि राम और महेश जेठमलानी बाप-बेटे नैतिकता के संरक्षक बन बैठे हैं। ये दोनों हालांकि, वहां घुस तक नहीं सकते हैं जहां ये निर्णय किए जाते हैं कि किसे अध्यक्ष होना चाहिए और किसे इस्तीफा देना चाहिए।’ उनका संकेत संघ परिवार के शीर्ष संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर था जिसकी बात ऐसे अहम मुद्दों में अंतिम मानी जाती है। राम और महेश जेठमलानी ने गडकरी की ‘पूर्ती ’ कंपनी में संदेहास्पद निवेश के आरोपों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष पद से उनके हटने की मांग की है। तेज-तर्रार साध्वी नेता ने कहा, ‘भाजपा में निर्णय लेने की प्रक्रिया में राम और महेश जेठमलानी की कोई भूमिका और महत्व नहीं है। इस विवाद के उठने से पहले तो लोग यह भी नहीं जानते थे कि ये दोनों बाप-बेटे भाजपा के सदस्य हैं।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:47 AM
अन्ना ने नई टीम की घोषणा
वी. के. सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली टीम से अलगाव के करीब दो महीने बाद अन्ना हजारे ने आज अपनी नई टीम की घोषणा की जो ‘गैर राजनीतिक’ होगी । इस टीम में पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे । पहली सूची में पूर्व सेना प्रमुख या पी. वी. राजगोपाल और राजेन्द्र सिंह एवं कृषि विशेषज्ञ देवेन्द्र शर्मा जैसे नाम शामिल नहीं हैं । राजगोपाल और सिंह ने पहले टीम अन्ना के साथ संबंध तोड़ लिए थे जबकि शर्मा ने केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह के राजनीतिक बनने का विरोध किया था । सूत्रों ने कहा कि वी. के. सिंह को समन्वय समिति में विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल किया जा सकता है । समूह की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया कि हजारे ने समन्वय समिति का पुनर्गठन किया है ताकि इंडिया अगेन्स्ट करप्शन आंदोलन में फिर से उर्जा का संचार किया जा सके । इससे केजरीवाल के नेतृत्व वाला समूह और यह टीम आमने सामने हो सकते हैं । भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन के राजनीतिक रूप लेने से हजारे ने केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह से नाता तोड़ लिया था । हजारे ने 15 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की है जिसमें पूर्ववर्ती टीम अन्ना के सदस्य न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) संतोष हेगड़े, किरण बेदी, मेधा पाटेकर, अखिल गोगोई, सुनीता गोदारा, अरविंद गौड़, शिवेन्द्र सिंह चौहान और राकेश रफीक शामिल हैं। समिति के नए सदस्यों में पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत, पूर्व आईएएस अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल बृजेन्द्र खोखर, रण सिंह आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार और कृषि विशेषज्ञ विश्वम्भर चौधरी शामिल हैं। हजारे ने समिति की दिन भर की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने जनरल वी. के. सिंह को निमंत्रण भेजा था । वह बाद में मुझसे मिलेंगे ।’ हेगड़े और धर्माधिकारी अन्य व्यवस्तता के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके । विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी देते हुए हजारे ने कहा कि एक महीने के अंदर करीब 40 और महत्वपूर्ण नागरिकों को शामिल कर समन्वय समिति का विस्तार किया जाएगा । आंदोलन के एजेंडा के बारे में उन्होंने कहा कि ‘विखराव के बाद संदेह जताया जा रहा था कि मैं शांत हो गया हूं और आंदोलन आगे नहीं बढ रहा है । हम कभी रूके नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आंदोलन जारी है । हम अनुपयोगी सरकारी लोकपाल नहीं चाहते । हम मजबूत लोकपाल, विकेन्द्रीकरण, उम्मीदवारों को खारिज करने का अधिकार, नागरिक चार्टर और प्रणाली में बदलाव के लिए लड़ेंगे । अगर हमारे पास ये सारे कानून होंगे तो 90 फीसदी भ्रष्टाचार का खात्मा हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार नहीं चाहती है । अगर वे लोकपाल लाते हैं तो जानते हैं कि 15 मंत्री जेल में होंगे । तो फिर वे ऐसा क्यों करेंगे...? हम सुनिश्चित करेंगे कि करोड़ों लोग उठें और सुनिश्चित करें कि सरकार कानून लागू करने को बाध्य हो।’ उन्होंने कहा कि सरकार को अगले लोकसभा से पहले लोकपाल विधेयक लाना होगा । बहरहाल हजारे ने कहा कि आंदोलन का उद्देश्य भीड़ नहीं जुटाना है बल्कि व्यवस्था में बदलाव लाना है । भूमि अधिग्रहण के बारे में उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार किसानों की जमीन को विदेशी कंपनियों को ‘उपहार’ में दे रही है । उन्होंने कहा, ‘अगर किसान अपनी जमीन नहीं देते हैं तो पहले वे लाठी का इस्तेमाल करते हैं । अगर वे प्रतिरोध जारी रखते हैं तो फिर उन पर गोलियां चलाई जाती हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘... विदेशी कम्पनियों को देश में आने से रोकना जरूरी है। ये विदेशी कंपनियां जल, नदी, जंगल का निजीकरण कर रही हैं । अगर आज हम उन्हें नहीं रोकेंगे तो भविष्य अंधकारमय हो जाएगा ।’ आईएसी नाम का उपयोग करने के मुद्दे पर हजारे ने कहा कि वह संघर्ष नहीं चाहते और अगर केजरीवाल के नेतृत्व वाला समूह यह नाम हमें देता है हम ले लेंगे । उन्होंने कहा, ‘आपको याद होगा पहले आईएसी के बैनर में मेरा फोटो था।’ बहरहाल बेदी ने कहा कि हजारे आंदोलन से अलग नहीं हुए बल्कि दूसरे लोग (केजरीवाल के नेतृत्व वाला समूह) अलग हुए । उन्होंने कहा, ‘वे पार्टी का नया नाम घोषित करेंगे। इसलिए नाम पर कोई समस्या नहीं होगी।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:48 AM
कांग्रेस, राजद ने की केजरीवाल की आलोचना
मुंबई में आईएएसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली/पटना। कांग्रेस और राजद ने आज अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह सिर्फ लोगों को बदनाम करने में रुचि लेते हैं । उन्होंने केजरीवाल को ‘मानसिक रूप से बीमार’ तक कह दिया । इस बीच, अंबानी बंधुओं के घरों के आगे प्रदर्शन कर रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कई कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में लिया । आईएसी के कार्यकर्ता अंबानी बंधुओं की ओर से कथित तौर पर स्विस बैंक में काला धन रखे जाने के मामले की जांच की मांग कर रहे थे । आईएसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने एचएसबीसी बैंक के मुंबई मुख्यालय पर धरना दिया । केजरीवाल ने कल एचएसबीसी पर धनशोधन में शामिल होने का आरोप लगाया था । हालाकि, ब्रिटेन के सबसे बड़े संस्थागत बैंक ने अपने उपर लगे आरोपों से इंकार किया । कांग्रेस ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह मीडिया के जरिए लोगों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हैं । पार्टी ने कहा कि केजरीवाल का एकमात्र मकसद लोगों को बदनाम करना है। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘यदि उनके (केजरीवाल) पास कोई सबूत है तो उन्हें सरकार या किसी सरकारी एजेंसी के पास जाना चाहिए । मीडिया के सामने बस आरोप लगा देने भर से वह किसी को बदनाम तो कर सकते हैं लेकिन इससे उन्हें कुछ खास हासिल नहीं होगा । यह दिखाता है कि वह महज लोगों को बदनाम करने में रुचि लेते हैं ।’’ अल्वी ने कहा कि यदि केजरीवाल के पास वाजिब दस्तावेज हैं तो उन्हें ये चीजें सरकार को सौंप देनी चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘यदि किसी ने गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा ।’ केजरीवाल ने कल एचएसबीसी बंैक के अलावा अंबानी बंधुओं, जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल और कांग्रेस सांसद अनु टंडन पर भी बैंक की जिनेवा शाखा में काला धन जमा करने का आरोप लगाया था। अल्वी ने कहा कि केजरीवाल को उस नेता का नाम बताना चाहिए जिसने ये जानकारियांं उन्हें दी । केजरीवाल ने कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल किए गए एक मंत्री उनकी ओर से लगाए गए आरोपों के स्रोत हैं । केजरीवाल को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी खरी-खोटी सुननी पड़ी । लालू ने कहा कि केजरीवाल ‘अमेरिका के एजेंट’ हैं । बिहार के किशनगंज जिले में ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, ‘केजरीवाल अमेरिका के एजेंट है जो एक गैर-सरकारी संगठन चलाने की आड़ में उस देश के इशारों पर काम कर रहे हैं।’ केजरीवाल के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को भी निशाने पर लेते हुए लालू ने कहा कि वे ‘मानसिक रूप से बीमार’ हैं और बाबा रामदेव के योग शिविर में उनका इलाज कराने की जरूरत है ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:49 AM
केजरीवाल पर बोले शिन्दे : किसी के बोलने पर पाबंदी नहीं

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविन्द केजरीवाल द्वारा एक के बाद एक सरकार पर आरोपों की झडी लगाये जाने के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि इस देश में किसी के भाषण पर पाबंदी नहीं है, जब वक्त आएगा तो देश खुद देखेगा । शिन्दे से केजरीवालों के आरोपों को लेकर सवाल किया गया था । उन्होंने कहा, ‘इस देश में लोकतंत्र काफी परिपक्व है । सभी को बोलने की स्वतंत्रता है।’ उन्होंने कहा कि इस देश ने 1977 का चुनाव देखा। 1980 का चुनाव भी देखा । इंदिरा गांधी पर इतने आरोप लगे थे लेकिन वही जनता उन्हें पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा वोटों से जिताकर लाती है। ये यहां का इतिहास है। शिन्दे ने कहा कि किसी के भाषण पर पाबंदी नहीं है। जब वक्त आएगा तो देश देखेगा।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:49 AM
गोगोई ने भ्रष्टाचार की बात स्वीकार की, अन्ना की मुहिम पर भी सवाल उठाया

गुवाहाटी। राज्य में किसी भी सरकारी विभाग के भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं होने की बात स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज आश्चर्य जताया कि अन्ना हजारे और उनके सहयोगी किस तरह भ्रष्टाचार को रोक सकेंगे जब उनका समर्थन करने वाले लोग ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो। गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं यह स्वीकार करता हूं कि सभी विभागों में भ्रष्टाचार है। कोई भी विभाग भ्रष्टाचार मुक्त नहीं है। मैं जो कह रहा हूं यह एक सचाई है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की मुहिम का मैं स्वागत करता हूं। भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी आंदोलन का मैं समर्थन करता हूं। लेकिन अन्ना या ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करूंगा जिनका समर्थन भ्रष्टाचार में लिप्त लोग कर रहे हैं।’ गोगोई ने कहा, ‘मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि 20,000 लोगों ने यहां पर अन्ना की रैली में हिस्सा लिया। इस रैली पर काफी खर्च हुआ और लोग लाए गए। ... यदि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों से ही चंदा लिया जाता है तो इससे भ्रष्टाचार पर किस प्रकार रोक लगेगी।’ राज्य के ग्रामीण इलाकों की सेवा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण प्रशासनिक सेवा की शुरूआत करेगी। इस नयी सेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को आगे ले जाने के लिए लोगों की नियुक्ति होगी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:50 AM
अमेरिका के एजेंट हैं केजरीवाल : लालू

किशनगंज (बिहार)। भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल पर करारा निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि केजरीवाल अमेरिकी एजेंट हैं और वह एनजीओ की आड में विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के क्रम में सीमांचल बिहार के किशनगंज जिले में पहुंचे लालू ने संवाददाताओं से कहा, ‘अरविंद केजरीवाल अमेरिकी एजेंट हैं। वह एनजीओ की आड़ में विदेशी ताकतों के हाथों खेल रहे हैं।’ लालू ने कहा, ‘केजरीवाल जो बयान दे रहे हैं वे झूठ का पुलिंदा हैं । वह मानसिक रोग से ग्रस्त हैं। उन्हें इस रोग का इलाज बाबा रामदेव के यहां जाकर कराना चाहिए।’ बाद में शहर के रुईधासा मैदान में एक जनसभा में लालू ने बिहार में सत्तारुढ सरकार को आडे हाथ लिया। लालू ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘वर्तमान सरकार का असली चेहरा जनता ने पहचान लिया है। नीतीश कुमार ने मेरे यहां ट्रेनिंग ली और सरकार चलाने के लिए अब आरएसएस की गोद में जाकर बैठ गये हैं। वह धर्मनिरपेक्षता का नाटक कर रहे हैं।’ नीतीश कुमार की पाकिस्तान यात्रा की आलोचना करते हुए लालू ने कहा, ‘मुख्यमंत्री सैर सपाटे के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर गये हैं।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:51 AM
बिहार के विधायक नेपाल में गिरफ्तार

काठमांडो। बिहार के विधायक जाकिर अनवर को नेपाल पुलिस ने भारतीय मूल के एक नेपाली उद्योगपति के 10 साल पुराने अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक अनवर को कल भारत-नेपाल सीमा के पास काकरभिट्टा क्षेत्र से भोला शंकर तिवारी नामक शख्स के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता केशव अधिकारी के मुताबिक दोनों को पूर्वी नेपाल के मोरांग जिला पुलिस कार्यालय ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों वर्ष 2002 में विराटनगर के उद्योगपति तुलसी राम अग्रवाल के अपहरण समेत अन्य कुछ आपराधिक वारदातों में वांछित थे। खबरों के मुताबिक भारतीय मूल के उद्यमी को अपहर्ताओं ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने के बाद छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ पीड़ित के परिवार की शिकायत के आधार पर मोरांग जिला अदालत में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने विधायक अनवर का नाम नहीं लिया लेकिन बिहार में अररिया के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि नेपाल में मोरांग जिले की सीमा से लगे इलाके से विधायक को गिरफ्तार किया जहां वह कुछ मुलाकातों के सिलसिले में गये थे। अधिकारी ने बताया, ‘हमने दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक को बिहार का विधायक बताया जा रहा है।’ उधर रिपब्लिका अखबार ने मोरांग के पुलिस उपाधीक्षक के हवाले से कहा, ‘उद्योगपति अग्रवाल के अपहरण के सिलसिले में दोनों को गिरफ्तार किया गया। मोरांग जिला अदालत ने मार्च, 2002 में उन्हें अपहरण करने का दोषी ठहराया था।’ उन्होंने कहा, ‘वे अति वांछित अपराधियों की सूची में थे।’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक विधायक को गिरफ्तारी के बाद मोरांग से काठमांडो ले जाया गया। नेपाल पुलिस ने इससे पहले अपहरण के मामले में गैंगस्टर पप्पू देव को गिरफ्तार किया था जिसने अपराध में शामिल अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया। नेपाल ने कुछ समय पहले अनवर समेत 25 लोगों को अपराधी बताते हुए उनकी सूची बिहार को सौंपी थी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:52 AM
शाहरूख खान ने खुद को ममता बनर्जी का बड़ा प्रशंसक बताया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व कौशल से प्रभावित अभिनेता शाहरूख खान ने कहा है कि वह उनके बड़े प्रशंसक हैं। कोलकाता फिल्म महोत्सव और अपनी फिल्म ‘जब तक है जान’ के प्रचार के लिए यहां आए शाहरूख ने कहा, ‘‘जिस तरह से वह अगुवाई कर रही हैं वह काफी सराहनीय है। मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं।’ पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरूख ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह एक फायरब्रांड नेता हैं। काम करने के लिए उन्होंने काफी कदम उठाए हैं। यह उनके नेतृत्व की शैली है। हमारे देश में एक महिला के लिए इस तरह का काम करना काफी मुश्किल भरा होता है।’’ राज्य में निवेश के हालात पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई सारी सकारात्मक चीजें हैं लेकिन इसके लिए कुछ वक्त लगेगा।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:52 AM
सीआरपीएफ में शामिल हुए 96 अधिकारी
नक्सल प्रभावित इलाकों में होंगे तैनात

गुड़गांव। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में आज चार महिलाओं सहित 96 अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद शामिल किया गया । सीधे तौर पर नियुक्त किए गए ये राजपत्रित अधिकारी सहायक कमांडेंट के पद पर सीआरपीएफ में शामिल किए गए हैं । ये अधिकारी देश के नक्सल इलाकों में तैनात सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ियों की अगुवाई करेंगे । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने स्थानीय कादरपुर स्थित अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित ‘पासिंग-आउट’ समारोह के दौरान सलामी ली । प्रशिक्षु अधिकारियों को उग्रवाद-निरोधक अभियानों, जंगल में लड़ी जाने वाली लड़ाई, मानवाधिकारों, निशानेबाजी, बिना हथियारों के लड़ने सहित अन्य चीजों में 55 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया । सीआरपीएफ प्रमुख प्रणय सहाय ने समारोह के दौरान नए अधिकारियों से कहा कि वे आगे बढकर नेतृत्व संभालें और एक अच्छा उदाहरण पेश करें । सहायक कमांडेंट राजेश कुमार को सभी प्रशिक्षुओं में सर्वश्रेष्ठ चुना गया । उन्होंने ‘होम मिनिस्टर्स कप’ और ‘सॉॅॅर्ड आॅफ हॉनर’ जीतने में कामयाबी हासिल की ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:53 AM
हम निराशा के बादल छांटने में कामयाब रहे : प्रधानमंत्री

मुंबई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि उनकी सरकार ‘निराशा का वातावरण’ दूर करने में सफल रही है तथा हाल के कुछ कर संबंधी प्रस्तावों को लेकर निवेशकों में फैली आशंका को दूर करने के लिए कदम उठाएगी। यहां इकोनामिक टाइम्स अवार्ड समारोह में सिंह ने कहा, ‘हमने निराशा के वातावरण को दूर कर लिया है और विदेशी निवेश का माहौल सुधारा है, मंत्रालयों के बीच तालमेल बढा है तथा हम अब निवेशकों का मनोबल बहाल करने एवं आर्थिक वृद्धि के लिए वातावरण में सुधार के लिए पूरी शिद्दत से लगे हैं।’ उल्लेखनीय है कि बजट में सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) एवं आयकर कानून में पिछली तिथि से संशोधन लागू करने के प्रस्तावों पर निवेशक जगत में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और उद्योग जगत ने कहा था कि इससे निवेशक भारत में पूंजी लगाने से घबराएंगे। सिंह ने माना कि गार और पिछली तिथि से कर कानूनों में संशोधन जैसे कदमों पर निवेशकों की प्रतिक्रिया ‘बड़ी उल्टी’ रही। उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इन मुद्दों पर एक..दो सप्ताह में नए फैसलों की घोषणा की जाएगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने बैंकिंग एवं बीमा कानूनों में संशोधन को मंजूरी दे दी है और एक नया पेंशन विधेयक भी मंजूर किया गया है तथा इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढाने का प्रस्ताव है। ‘हमारा प्रयास होगा कि जितनी जल्दी हो, इन विधेयकों को संसद की मंजूरी मिल जाए। इससे हमारी वित्तीय प्रणाली, हमारी आर्थिक वृद्धि में और अधिक सहायक बन सकेगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर वैश्विक नरमी का प्रभाव पड़ा है जिससे निवेशकों की धारणा भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई और उम्मीद है कि इस साल यह केवल छह प्रतिशत के आसपास रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ हलकों में यह आशंका जाहिर की जा रही है कि भारत की आर्थिक वृद्धि का सिलसिला बिखर रहा है, लेकिन ‘हमें पूरा भरोसा है कि हम अपनी कमजोरी को दूर कर लेंगे और हमें यह करना ही होगा ताकि आर्थिक वृद्धि एवं रोजगार की नयी संभावना पैदा हो सके ... इसे हमें चुनौती की तरह लेना है।’ पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य बढाने के फैसले पर प्रधानमंत्री का कहना था कि सरकार गरीबों पर ऐसे फैसलों के असर को लेकर सचेत है। ‘हम पूरी कोशिश करेंगे कि उनके हितों की रक्षा हो।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:54 AM
मलाला के साथ घायल हुई लड़कियों को पाकिस्तान से बाहर पहुंचाया जाए: बर्नी

लंदन। पाकिस्तान के मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तानी सरकार से अपील की है कि तालिबान के हमले में मलाला यूसुफजई के साथ घायल हुईं दो लड़कियों को तत्काल पाकिस्तान से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। बर्नी ने कहा कि दोनों लड़कियों कायनात और शाजिया को पाकिस्तान से बाहर भेजना उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि 15 साल की मलाला को इलाज के लिए ब्रिटेन भेजने के बाद इन दोनों लड़कियों की जान को खतरा है और उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए। बर्नी ने कहा कि उनका संगठन ‘अंसार बर्नी ट्रस्ट इंटरनेशनल’ बच्चियों की जान बचाने के लिए किसी भी खर्च का वहन करने तैयार है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:55 AM
मोबाइल, बाइक और गर्लफ्रेंड सड़क दुर्घटना के कारण - रमन सिंह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बाइक, मोबाइल और गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया है। इस बयान के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज ‘सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि भारत में सड़क हादसोंं में लगभग 55 से 60 फीसदी मौतें युवाओं की होती है। सिंह ने इस दौरान कहा कि ‘अच्छी मोटरसाइकिल, अच्छी मोबाइल और अच्छी गर्लफ्रेंड हो तो दुर्घटना होना ही है।’ उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि युवा एक हाथ में मोबाइल लेकर बात करते हुए मोटरसाइकिल चलाते हैं और अक्सर यह दुर्घटना का कारण बनता है। ऐसी आदतों से बचना चाहिए। सिंह ने कहा कि राज्य में सड़कों की हालत सुधरने के बाद ऐसा लगा था कि दुर्घटनाएं कम होंगी लेकिन वहां भी दुर्घटनाओं में बढोतरी हुई है। रमन सिंह ने कहा है कि जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के संस्कार बच्चों को घरों और स्कूलों से मिलने चाहिए। लोग हजारों रूपए खर्च कर मोटर बाइक खरीदते हैं, लेकिन कुछ सौ रूपए खर्च करके हेलमेट नहीं खरीदना चाहते, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट सिर के गंभीर चोटों से काफी बचाव कर सकता है। सिंह ने सुझाव दिया कि रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को हेलमेट देकर उन्हें उसके इस्तेमाल का संकल्प दिलाएं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:56 AM
एचएसबीसी के खिलाफ आरोपों की जांच करा सकती है सरकार

नई दिल्ली। सरकार बहुराष्ट्रीय एचएसबीसी बैंक के मनी लांडरिंग में शामिल होने और इसकी वजह से संभवत: भारत में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को मदद मिलने के आरोपों की जांच करा सकती है । उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि जांच गृह और वित्त मंत्रालयों की विभिन्न खुफिया इकाइयों की ओर से कराये जाने की संभावना है क्योंकि आरोप यदि सही पाये गये तो इसका देश की सुरक्षा पर गंभीर असर होगा । सूत्रों ने हालांकि कहा कि इस कदम का सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविन्द केजरीवाल के एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लांडरिंग के आरोपों से कोई लेना देना नहीं है । एचएसबीसी बैंक ने हालांकि कल कहा था कि वह कानून का पालन बहुत गंभीरता से करता है । जांच एजेंसियां इन खबरों के लिहाज से जांच करेंगी कि भारत में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को बैंकिंग नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान और खाडी देशों से धन पहुंच रहा है । उधर गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज संवाददाताओं से कहा कि सरकार के पास इस बात की सूचना है कि भारत में और भारत के बाहर सक्रिय आतंकवादी संगठन विभिन्न तौर तरीकों से शेयर बाजारों में धन निवेश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारे पास सूचना है कि वे शेयर बाजारों में धन लगा रहे हैं । हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सूचना मिली है । हम नजर रखे हुए हैं । आतंकवादी संगठन भारत और कुछ पडोसी देशों के शेयर बाजारों में धन निवेश कर रहे हैं । इससे पहले इसी सप्ताह की शुरूआत में इंटरपोल की रोम में हुई महासभा की बैठक में शिन्दे ने कहा था कि शेयर बाजार आतंकवादियों के लिए देश की अर्थव्यवस्था में उनके अवैध धन के निवेश का नया जरिया बन गये हैं । शिन्दे ने कहा कि इस बात की विश्वसनीय खुफिया सूचना है कि आतंकवादी संगठन संदिग्ध कंपनियों के जरिए शेयर बाजारों में निवेश कर रहे हैं और मनी लांडरिंग में लिप्त हैं । सूत्रों ने कहा कि धन पहुंचाने में संलग्न कुछ लोगों के पकडे जाने के बाद यह सूचना हासिल हुई । इन लोगों ने स्वीकार किया है कि धन वेस्टर्न यूनियन धन हस्तांतरण के जरिए खाडी देशों से भेजा जा रहा है । सितंबर में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा था कि उसने इस सिलसिले में 35 शेयर दलालों की जांच की है । पिछले साल सरकार ने संसद में कहा था कि उसे स्टाक एक्सचेंजों के जरिए 2009 से 2011 के दौरान आतंकवादियों के वित्तपोषण के दस संदिग्ध मामलों की सूचना मिली है । वित्तीय खुफिया इकाई को 2009-10 के दौरान पांच संदिग्ध लेनदेन, 2010-11 के दौरान चार संदिग्ध लेनदेन और नवंबर 2011 तक एक ऐसा मामला पकड में आया । संदेह है कि यह संदिग्ध लेनदेन आतंकवादियों के वित्तपोषण से संबद्ध है ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:56 AM
2014 में संप्रग को सबक सिखाएगी जनता : येचुरी

विजयवाड़ा। माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने आज कहा कि साल 2014 के आम चुनावों में जनता संप्रग को सबक सिखाएगी । यहां मकिनेनी बासव पुनैया अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखते हुए येचुरी ने कहा कि देश के गरीब संप्रग की आर्थिक नीतियों से तंग आ चुके हैं और जनता ने इस सरकार में विश्वास खो दिया है । उन्होंने कहा कि मतदाता 2014 में संप्रग को सबक सिखाएंगे । येचुरी ने कहा कि संप्रग की नीतियों में एकरूपता नहीं होने से देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार कायम है । माकपा नेता ने कहा कि वित्तीय घाटे का बहाना बनाकर सरकार गरीबों को दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती कर देती है लेकिन उसने अमीरों और कॉरपोरेट घरानों को कर में छूट देना जारी रखा है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:58 AM
2015 तक दूरसंचार उद्योग की कुल आमदनी में मोबाइल वैस का हिस्सा 31 फीसद होगा

नई दिल्ली। बेहतर हैंडसेटों तथा तीसरी पीढी (3जी) की मोबाइल सेवाओं से दूरसंचार उद्योग की कुल आय में मोबाइल मूल्यवर्धित सेवा (एम-वैस) की हिस्सेदारी बढकर 31 प्रतिशत हो जाएगी। सीआईआई-प्रोटिविटी के दूरसंचार उद्योग पर श्वेतपत्र में यह अनुमान लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि 2015 तक मोबाइल वैस का कुल आमदनी में योगदान 31 प्रतिशत हो जाएगा। इनमें एसएमएस भी शामिल है। फिलहाल दूरसंचार उद्योग के राजस्व में मोबाइल वैस का हिस्सा 11 प्रतिशत बैठता है। परंपरगत रूप से वैस में एमएमएस, एसएमएस और कॉल वेटिंग और कॉल फारवर्डिंग जैसी सेवाएं शामिल होती थीं। हाल के समय में यह मानक सेवाएं बन चुकी हैं और सेवा प्रदाता द्वारा इन्हें उपलब्ध कराने की उम्मीद की जाती है। ऐसे में अब मोबाइल वैस में रिंगटोंस, कॉल बैक रिंग टोंस (सीआरबीटी), गेमिंग, आडियो स्ट्रीमिंग, शेयर भाव, किसी प्रतियोगिता में शामिल होना, गंतव्य आधारित सेवाएं, एम-कामर्स, इंस्टेंट मैसेजिंग, इन्फोटेनमेंट सेवाएं आदि शामिल हो चुकी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में दूरसंचार कंपनियों से वैस से राजस्व में एसएमएस और सीआरबीटी का मुख्य योगदान रहता है। आपरेटरों के कुल राजस्व में एसएमएस की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत की है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:59 AM
कारोबारियों के लिए धनतेरस का खास महत्व

नई दिल्ली। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस की पूजा के साथ ही दीपावली के आयोजन शुरू हो जाते हैं। कारोबारियों के लिए धनतेरस का खास महत्व होता है क्योंकि धारणा है कि इस दिन लक्ष्मी पूजा से समृद्धि, खुशियां और सफलता मिलती है। दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक सी. के. मिश्र ने बताया ‘हिंदू कैलेंडर के अनुसार, धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इसके ठीक दो दिन बाद दीपावली मनाई जाती है। ‘धन’ का मतलब समृद्धि और ‘तेरस’ का मतलब तेरहवां दिन होता है।’ उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन से दीपावली आयोजनों की शुरूआत हो जाती है। घरों, कार्यालयों और कारोबारी प्रतिष्ठानों में सफाई की जाती है और उन्हें रोशनी, फूलों तथा रंगोली से सजाया जाता है। द्वार पर चावल के आटे से रंगोली सजाई जाती है और लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां की जाती हैं। लक्ष्मी के पैरों के संकेत के तौर पर रंगोली से घर के अंदर तक छोटे छोटे पैरों के चिह्न बनाए जाते हैं। शाम को 13 दिए जला कर लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजा से समृद्धि, खुशियां और सफलता मिलती है। चांदनी चौक में पिछले 30 साल से बर्तनों की दुकान चला रहे भगवानदास तीरथदास पंजवानी ने कहा ‘हम कारोबारियों के लिए यह दिन खास महत्व रखता है। इस दिन अक्सर लोग नया सामान खरीदते हैं और पूरे साल के कारोबार का लगभग 40 से 50 फीसदी व्यवसाय इस दिन हो जाता है। हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन तो हमारी दुकान सुबह सात बजे ही खुल जाती है।’ पंजवानी ने कहा कि सौभाग्य सूचक के तौर पर इस दिन लोग सोना या चांदी या बर्तन खरीदते हैं। जमीन, कार खरीदने, निवेश करने और नए उद्योग की शुरूआत के लिए भी यह दिन शुभ माना जाता है। गांवों में इस दिन लोग पशुओं की पूजा करते हैं। वह माानते हैं कि उनकी आजीविका पशुओं से चलती है इसलिए आय के स्रोत के तौर पर उनकी पूजा करना चाहिए। दक्षिण भारत में इस दिन गायों को खूब सजाया जाता है और फिर उनकी पूजा की जाती है। गायों को लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। दक्षिण के कुछ राज्यों में और महाराष्ट्र में इस दिन चावल के आटे से रंगोली बनाई जाती है और लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी की जाती है। उत्तर भारत में इस दिन नए बर्तनों या गहनों के साथ लक्ष्मी पूजा की जाती है। कई घरों में रात दीया जलाया जाता है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:59 AM
बसपा विधायक के बेटे समेत तीन लोगों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

मुजफ्फरनगर। बसपा के एक विधायक के बेटे समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर 17 साल की एक लड़की को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर बसपा विधायक मौलाना जमील अहमद के बेटे नईम, विधायक के रिश्तेदार नौमान और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यहां एक थाने में कल प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। प्राथमिकी के अनुसार तीनों ने बसैरा गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया और पास के जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी। तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म के लिए सजा), 363 (अपहरण के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। विधायक अहमद ने अपने बेटे और रिश्तेदार के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है और उन्हें फंसाया गया है। पुलिस के मुताबिक लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:01 AM
हरियाणा में दो नाबालिग लड़की से दुष्कर्म

चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार और भिवानी जिलों में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए है। पुलिस ने बताया कि हिसार में पिछले शनिवार (तीन नवंबर) को चार युवकों ने 16 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। युवकों को आज गिरफ्तार किया गया। युवकों ने पीड़िता को धमकी दी थी कि किसी को इस घटना की जानकारी देने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। पीड़िता एक सरकारी स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। वह हिसार के एक गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि घर पर उसके साथ आरोपियों ने तब दुष्कर्म किया जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर गये हुए थे। लड़की ने कल इस बात की जानकारी अपने पिता को दी जिसके बाद एक मामला दर्ज कराया गया। हिसार के पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने बताया कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दूसरी घटना में कथित तौर पर तीन युवकों ने आठ नवंबर को दादरी सबडिवीजन में 11 वर्षीय एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया। तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को बंधक बना लिया था। गौरतलब है कि पिछले दो महीने में हरियाणा में यौन उत्पीड़न के 15 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:01 AM
बेटी से बलात्कार के आरोपी राजनयिक ने मांगी डीएनए रिपोर्ट

बेंगलूर। अपनी चार साल की बेटी से बलात्कार करने के आरोपी फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी पास्कल मजूरियर ने अपने खून और शुक्राणु के नमूनों की डीएनए जांच की रिपोर्ट की एक प्रति की मांग की है । पुलिस ने कहा, ‘पास्कल ने कबन पार्क पुलिस को आवेदन देकर उससे लिए गए खून और शुक्राणु के नमूनों की डीएनए जांच की रिपोर्ट मांगी है।’ फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की डीएनए जांच रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पीड़िता की फ्रॉक और उसके अंत:वस्त्रों पर लगे दाग आरोपी के डीएनए नमूने से मेल खाते हैं लेकिन बच्ची से लिए गए नमूने आरोपी के नमूने से नहीं मिलते। इस हफ्ते की शुरुआत में पास्कल ने बेंगलूर के पुलिस आयुक्त ज्योतिप्रकाश मिर्जी को पत्र लिखकर यह कहते हुए मामले की पूरी जांच कराने की मांग की थी कि डीएनए रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि कथित बलात्कार में वह शामिल नहीं रहा है। पास्कल ने कहा कि उसका मानना है कि उसकी गैर-मौजूदगी में किसी अन्य पुरुष ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया । राजनयिक ने इस बात पर हैरत जतायी कि उसकी पत्नी इस बात का पता लगाने की कोशिश क्यों नहीं कर रही कि ऐसा किसने किया । कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 17 अक्तूबर को पास्कल को सशर्त जमानत दे दी थी । अदालत ने टिप्पणी की थी कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य इस बात की ओर इशारा नहीं करते कि आरोपी ने अपराध को अंजाम दिया है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:37 AM
अफगानिस्तान आने से न हिचकिचाएं भारतीय कंपनियां : करजई
भारतीय निवेशकों के स्वागत को हर संभव कदम उठाने की कही बात

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19672&stc=1&d=1352590605

मुंबई। भारतीय उद्योग जगत खनिज के धनी देश अफगानिस्तान में निवेश करने से बिल्कुल न हिचकिचाएं। यह बात अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहते हुए चीन का उदाहरण दिया। करजई ने कहा कि चीन ने अफगानिस्तान में निवेश से काफी लाभ उठाया है। भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए करजई ने कहा कि भारतीय कंपनियों को अफगानिस्तान में निवेश से हिचकिचाना नहीं चाहिए। चीन की कंपनियां आपके वहां आने से 5-6 साल पहले आ चुकी हैं। अब उनके पास दो या तीन बड़े अनुबंध हैं। करजई ने कहा कि उनका प्रशासन भारतीय निवेशकों का स्वागत करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि हम आपको बेहतर मंच देंगे। हम आपका लाल कालीन पर जबकि दूसरों का ग्रे कालीन पर स्वागत करेंगे। आपको लाल कालीन पर आने की जरूरत है। यदि आप नहीं आते हैं तो यह गंदा हो जाएगा। ऐसे में आप अफगानिस्तान में अवसरों का फायदा उठाने के लिए जल्दी करें। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिस्पर्धा कड़ी है। आपको पश्चिम से अफगानिस्तान आने वालों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। ज्ञात हो कि करजई गत दिवस चार दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। दूसरे चरण के तहत वह नई दिल्ली जाएंगे जहां उनके द्वारा खनन क्षेत्र पर चार करार पर दस्तखत किए जाने की उम्मीद है। इस बैठक का आयोजन सीआईआई, फिक्की और एसोचैम ने किया था। इस दौरान सीआईआई के आदि गोदरेज, फिक्की के आरवी कनोड़िया तथा यस बैंक के प्रबंध निदेशक राणा कपूर भी शामिल हुए।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:37 AM
ओबामा की बेटियों के लिए गा सकता है ‘वन डायरेक्शन’

लंदन। ब्रिटिश बैंड ‘वन डायरेक्शन’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों मालिया और साशा के लिए एक विशेष प्रस्तुति देने के लिहाज से व्हाइट हाउस जा सकता है। राष्ट्रपति और प्रथम महिला मिशेल ने ओबामा के चुनाव प्रचार के दौरान अपनी बेटियों की मदद के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करने के लिहाज से बैंड को आमंत्रित किया है। 14 साल की मालिया और 11 वर्षीय साशा बैंड की बड़ी प्रशंसक रहीं हैं। बैंड के सदस्यों ने भी ओबामा के अभियान का समर्थन किया था।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:42 AM
अजय और सोनाक्षी ने जताया बिहारी प्रशंसकों के प्रति आभार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19673&stc=1&d=1352590914

पटना। सिनेमा के बिहारी प्रशंसकों के प्रति आभार जताते हुए अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने आज कहा कि राज्य के लोगों के प्यार के कारण ही पहले उनकी फिल्में सफलता हासिल करती रही हैं। अपनी फिल्म ‘सन आफ सरदार’ के प्रचार के लिए पटना पहुंचे देवगन ने संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार भगवान महावीर, बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह की धरती है। इस राज्य के लोगों के अपार प्यार ने मेरी अतीत की फिल्मों को सफल बनाया है।’ बिहार के परिप्रेक्ष्य में ही निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने अजय देवगन के प्रमुख किरदार के रूप में ‘गंगाजल’ और ‘अपहरण’ जैसी फिल्में बनायी थी। इन फिल्मों ने राज्य में अच्छा प्रदर्शन किया था। अजय और सोनाक्षी की फिल्म सन आफ सरदार इस दिवाली में रिलीज होगी। अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ आयी सोनाक्षी के लिए अपने घर में वापसी के समान था। दबंग से सुर्खिया बटोरनी वाली सोनाक्षी ने कहा उनके लिए बिहार आना घर आने जैसा है। सोनाक्षी ने कहा, ‘पटना मेरे पिता और दादा की धरती है। यह मेरे लिए हमेशा से भाग्यशाली रही है। मुझे आशा है कि आगामी फिल्म सन आफ सरदार भी यहां सफलता के झंडे गाड़ेगी।’ बाद में दोनों सिने स्टार ने पटना सिटी में हरमंदिर साहब जाकर वहां मत्था टेका और फिल्म की सफलता की कामना की। बिहारी बाबू के नाम से मशहूर और पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की फिल्म के लिए शुभकामना देने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित निर्देशक पंकज धीर ने कहा कि सन आफ सरदार मनोरंजन के तड़के से भरपूर फिल्म है। यह एक पारिवारिक फिल्म है जो सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन को देखने के लिए प्रशंसकों का तांता लगा हुआ था। मौर्य होटल में प्रशंसकों की भीड के कारण भगदड जैसी स्थिति देखी गयी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 03:48 AM
बिग बी, शाहरूख ने किया कोलकाता फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19674&stc=1&d=1352591288

कोलकाता। अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान ने आज 18 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निजी आग्रह पर दौरे पर आए अभिनेताओं ने सिनेमा, साहित्य, कला और संस्कृति में पश्चिम बंगाल की भूमिका को रेखांकित करते हुए पूरी तरह से भरे स्टेडियम में कहा कि वह इस समारोह का हिस्सा बनकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राज्य के ब्रांड एंबेसडर खान ने करीब 15,000-20,000 प्रशंसकों के समक्ष कहा, ‘ममता बनर्जी की ऊर्जा और उत्साह मुझे हर बार कोलकाता खींच लाता है।’ अमिताभ ने खुद को ‘बंगाल का दामाद’ बताया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 02:43 PM
मणिपुर में भूकंप का झटका

इंफाल। मणिपुर में आज सुबह 6.44 बज आधे मिनट तक हल्की तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र भी पता नहीं चला है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:47 PM
शोभित देसाई को वातायन कविता सम्मान, निदा फाजली भी सम्मानित

लंदन। गुजराती भाषा के चर्चित कवि शोभित देसाई को वर्ष 2012 के वातायन कविता सम्मान से नवाजा गया है। बरोनेस श्रेला फ्लैटर और डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव ने ‘हाउस आफ लार्ड्स’ में वार्षिक समारोह के दौरान देसाई को सम्मान एवं शॉल दिया। जानेमाने शायर निदा फाजली को भी उनके अतुल्य योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी के दिवंगत विद्वान डॉ. गौतम सचदेव के लिए एक मिनट का मौन रख कर हुई। ब्रिटेन हिंदी समिति के अध्यक्ष डॉ. पद्मेश गुप्ता ने वातायन के कार्यों के बारे में एक दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति दी। इसके बाद फिल्म इतिहासकार एवं दक्षिण एशिया सिनेमा जर्नल के संपादक ललित मोहन जोशी ने समारोह को आगे बढ़ाया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:48 PM
स्कूलों के आसपास नहीं बिक सकते तंबाकू उत्पाद
बिक्री पर पाबंदी के खिलाफ याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजधानी में शिक्षण संस्थाओं के सौ मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पाबंदी के खिलाफ तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं की याचिका खारिज कर दी है। मुख्य न्यायाधीश डी. मुरुगेसन और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की खंडपीठ ने नया बांस सर्व व्यापार एसोसिएशन की याचिका खारिज करने के साथ ही उन पर 20 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया। न्यायाधीशों ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के आसपास सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की थोक या खुदरा बिक्री में छात्रों को आकर्षित करने की क्षमता होती है और इस पर पाबंदी से थोक विक्रेताओं को होने वाले नुकसान से कहीं ज्यादा लाभ है। न्यायाधीशों ने कहा कि इसलिए इन याचिकाओं को 20-20 हजार रुपए के अर्थदंड के साथ खारिज किया जाता है। न्यायालय ने कहा कि अर्थदंड की इस राशि का भुगतान केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार को करना होगा तथा इस धनराशि का उपयोग तंबाकू के दुष्प्रभावों से संबंधित कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। न्यायालय ने थोक विक्रेताओं की इस दलील को ठुकरा दिया कि शिक्षण संस्थाओं के आसपास तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं की उपस्थिति से छात्रों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। न्यायालय ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के आसपास के प्रतिबंधित क्षेत्र तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं की मौजूदगी से निश्चित ही छात्र इसकी ओर आकर्षित होंगे।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:51 PM
सौतेली मां को गुजारा भत्ता पाने का अधिकार : अदालत

मुंबई। सौतेली मां को अपने सौतेले बेटों से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है। यह बताते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें दो भाइयों को अपनी सौतेली मां को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया गया था। उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ के न्यायमूर्ति टी. वी. नलवाड़े ने यह व्यवस्था दी। पीठ ने दोनों भाइयों डॉ. रवि कुमार और श्रीनिवास चेतलवार की याचिका को खारिज कर दिया। उन्होंने एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ‘प्रथम श्रेणी’ के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें दोनों को उनकी सौतेली मां राधाबाई को 750 रुपए प्रति महीने अदा करने का निर्देश दिया गया था। एक भाई डॉक्टर है और दूसरा महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में इंजीनियर है। उन्होंने दलील दी कि राधाबाई उनकी सौतेली मां है और वे सीआरपीसी की धारा 125 के तहत उन्हें गुजारा भत्ता देने के लिए बाध्य नहीं हैं। उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि कोई सौतेली मां सीआरपीसी की धारा 125 के दायरे में नहीं आतीं। हालांकि राधाबाई के वकील ने उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि सीआरपीसी की धारा 125 के प्रावधानों पर विचार करते हुए उदार रवैया अपनाना होगा।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:51 PM
लिफ्ट में फंस गए मेहमानों को 12 लाख रुपए अदा करेगा होटल

नई दिल्ली। मुंबई के प्रतिष्ठित अंबेसेडर होटल की लिफ्ट में 18 साल पहले फंस गए छह मेहमानों को होटल की ओर से दो-दो लाख रुपए दिए जाने का निर्देश शीर्ष उपभोक्ता अदालत ने दिया है। ये मेहमान होटल की लिफ्ट में दो घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे थे। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने अंबेसेडर होटल को चलाने वाली कंपनी नारंग इंटरनेशनल होटल प्राइवेट लिमिटेड को होटल की लिफ्ट की सही देख-रेख नहीं करने और फंसे हुए मेहमानों को बचाने में लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया। न्यायमूर्ति आर. सी. जैन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सेवा प्रदाता के तौर पर होटल की प्राथमिक जिम्मेदारी थी कि मेहमानों के लिए 24 घंटे लिफ्ट का सही रख-रखाव किया जाए। पीठ ने पीड़ितों को मामला लड़ने में हुए खर्च के एवज में 10,000 रुपए भी अदा करने का निर्देश देते हुए कहा कि हमारा स्पष्ट विचार है कि होटल की जवाबदेही और जिम्मेदारी को केवल इसलिए किसी भी तरह कम नहीं माना जा सकता, क्योंकि इसके (लिफ्ट की देखरेख के) लिए उनका ओटिस एलिवेटर कंपनी (इंडिया) से करार था। अंबेसेडर होटल में 28 फरवरी, 1994 को रुके 10 लोगों में से छह लिफ्ट में फंस गए थे, जिनकी अर्जी पर आयोग ने आदेश दिया। फरियादियों में पांच विदेशी और पांच भारतीय थे। नारंग इंटरनेशनल होटल ने अपने बचाव में दलील दी थी कि नियमों के अनुसार मेहमान अपने जोखिम पर सुविधाओं और सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। एनसीडीआरसी की पीठ ने इस दलील को खारिज कर दिया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:52 PM
मुठभेड़ में तीन की मौत

शिलांग। मेघालय के दक्षिण गारो पहाड़ी जिले के एक बाजार में गश्त करने वाले संयुक्त सुरक्षा बलों के जवानों पर प्रतिबंधित गारो आदिवासी उग्रवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घटना नोंगलबिबरा बाजार में घटी, जब पुलिस का ट्रक सुरक्षाकर्मियों को उतार रहा था। पुलिस के मुताबिक, पास के जंगलों में छिपे उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं। मुठभेड़ में दो नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छह घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक घायल की मौत हो गई। मृतकों में एक ग्राम सुरक्षा दल का सदस्य और एक चालक था। तीसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। दक्षिण गारो पहाड़ी जिले के पुलिस प्रमुख डी. एन. मारक ने कहा कि अतिरिक्त बलों को क्षेत्र में पहुंचाया गया है। मेघालय के स्वात कमांडो और सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो इलाके से उग्रवादियों के सफाए के अभियान में लगे हुए हैं। हमले के पीछे गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) का हाथ है जिसका अध्यक्ष हिरासत में है। पांच गारो पर्वतीय जिलों में नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के अपहरण, उनकी हत्या और जबरन वसूली में शामिल रहे जीएनएलए को केंद्र ने इस साल जनवरी में प्रतिबंधित संगठन घोषित किया था।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:53 PM
गलत खबर के बाद बीबीसी महानिदेशक का इस्तीफा

लंदन। बीबीसी के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एक पूर्व कंजर्वेटिव नेता पर गलत तरह से बाल शोषण का आरोप लगाए जाने का मामला सामने आने के एक दिन बाद इस ब्रिटिश मीडिया संगठन के महानिदेशक जॉर्ज एंटविस्टले ने इस्तीफा दे दिया है। एंटविस्टले और बीबीसी ट्रस्ट के अध्यक्ष लॉर्ड पैटेन ने ब्रॉडकास्टिंग हाउस के बाहर यह जानकारी दी। एंटविस्टले ने कहा कि पिछले हफ्ते हुए पूरी तरह अस्वीकार्य घटनाक्रम ने उन्हें सम्मानजनक तरीके से उक्त कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। बीबीसी में निर्माता और नेतृत्व करने के 23 साल के अनुभव के साथ जब मुझे जिम्मेदारी दी गई तो मुझे भरोसा था कि ट्रस्टियों ने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को इस पद के लिए चुना है जो आगे आने वाली चुनौतियों और अवसरों को संभाल सके। एंटविस्टले ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ हफ्तों के पूरी तरह अस्वीकार्य घटनाक्रम ने मुझे इस नतीजे पर पहुंचाया कि बीबीसी को किसी नए नेता की नियुक्ति करनी चाहिए। पैटेन ने कहा कि नए कार्यवाहक महानिदेशक टिम डेवी होंगे। उन्होंने एंटविस्टले के इस्तीफे को अपने जीवन के सबसे दुखद क्षणों में से एक बताया। इस्तीफे की खबर के बाद संस्कृति मंत्री मारिया मिलर ने कहा कि यह अफसोसजनक है, लेकिन सही फैसला है। यह जरूरी है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थान में विश्वसनीयता और जनता का भरोसा बहाल किया जाए। एक दिन पहले एंटविस्टले की काफी आलोचना हुई। रेडियो-4 के टुडे कार्यक्रम में जॉन हंफरेज ने उनकी तीखी निंदा की थी। लेबर पार्टी की उप नेता हैरियट हरमन ने भी कहा कि बीबीसी के न्यूजनाइट कार्यक्रम में कुछ गलत हुआ है। महानिदेशक ने केवल आठ सप्ताह पहले ही बीबीसी का नेतृत्व संभाला था, लेकिन उन्हें निर्णायक रूप से यह दर्शाने की जरूरत थी कि वह यहां दिखाई देने वाली समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं। टुडे कार्यक्रम में एंटविस्टले ने न्यूजनाइट कार्यक्रम पर प्रसारित हुए तथ्यों को लेकर माफी मांगी, जिनके चलते कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष एलिस्टेयर मैकअल्पाइन का नाम आरोपी के तौर पर सामने आया। कार्यक्रम में आरोप लगाया गया था कि कंजर्वेटिव पार्टी के एक नेता ने 1970 के दशक में एक बाल संरक्षण गृह के एक किशोरवय बच्चे का बार-बार यौन शोषण किया था। कार्यक्रम ने पिछले सप्ताह की अपनी रिपोर्ट में नेता का नाम नहीं लिया था, लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित आरोपी के तौर पर मैकअल्पाइन का नाम सामने आया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:53 PM
सैकड़ों हत्याओं के बाद सूना हुआ ब्राजील का सबसे बड़ा शहर

साओ पॉलो (ब्राजील)। पिछले दो सप्ताह में दक्षिणी अमेरिका के सबसे बड़े शहर साओ पॉलो में भड़की हिंसा में कम से कम 140 लोग मारे गए। इन हत्याओं की जानकारी साओ पॉलो के जनसुरक्षा विभाग ने दी। विभाग की वेबसाइट के अनुसार, ये हत्याएं बीते सितंबर में शुरू हुर्इं, जिसमें 144 लोग मारे गए। इस साल के शुरुआती नौ महीनों में कुल 982 लोगों को मारा जा चुका है। इनमें 90 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जिनमें से अधिकतर को उस समय मारा गया जब वे अपनी ड्यूटी पर नहीं थे। जनसुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की हत्याओं का आदेश एक संगठित अपराध समूह के उन नेताओं ने दिया है जो जेल में बंद हैं। इस संगठन का नाम ‘फर्स्ट कैपिटल कमांड’ है और यह नशीली दवाओं के कारोबार पर की गई कड़ी कार्रवाई का बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है। यह संगठन ब्राजील का सबसे कुख्यात संगठित आपराधिक समूह है। यह समूह वर्ष 2006 में पुलिसकर्मियों, सरकारी इमारतों, बैंकों और सार्वजनिक बसों पर हमलों में शामिल रहा है। इन हमलों और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में झुग्गी-झोंपड़ी में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इन हालिया हमलों के चलते गैंग द्वारा लगाए जाने वाले कर्फ्यू की अफवाहों में साओ पॉलो के कुछ जिलों में दुकानें और स्कूल बीते सप्ताह जल्दी बंद हो गए थे। एक व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कूल की प्रशासनिक सहायक एलिएन वलेरियो डी. सूजा ने बताया कि शहर के दक्षिणी इलाके में हिंसा की लहर को देखते हुए स्कूलों के निदेशकों ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जल्दी घर भेजने का फैसला किया था। साओ पॉलो के सरकारी अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि कारागार में बंद फर्स्ट कैपिटल कमांड समूह के जिन नेताओं पर तस्करी करके लाए गए सेलफोनों की मदद से हमलों के आदेश देने, नशीले पदार्थों की बिक्री करने, दुश्मन गिरोह के सदस्यों की हत्याओं और हथियारों की खरीद का संदेह है, उन्हें राज्य से बाहर अधिकतम सुरक्षा वाली संघीय जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। गुरुवार को इस गिरोह के निचले स्तर के नेताओं में से एक को उत्तरी ब्राजील के संघीय कारागार में भेज दिया गया। बाकियों को इस माह के अंत तक वहां स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:54 PM
एनएसजी का मुंबई हब सुरक्षित, कमांडो वापस गए

नई दिल्ली। मुंबई में तैनात राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो को अब उनके स्थाई भवन में भेज दिया गया है। भवन में दरारों की खबर के बाद विशेषज्ञों ने इसकी जांच की और कहा कि ढांचा सुरक्षित है। आईआईटी रुड़की की एक टीम ने एनएसजी के इस हब का दौरा किया। इस हब में 241 ब्लैक कैट कमांडो का स्क्वायड और अन्य स्टाफ रहता है। रुड़की की टीम ने ढांचे की डिजाइन और क्वालिटी को मंजूरी दे दी, इसके बाद कमांडो स्थाई परिसर में चले गए। इसे सरकारी स्वामित्व वाले राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) ने 56 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है। एनबीसीसी के निदेशक (परियोजना) ए. के. मित्तल ने बताया कि ढांचा पूरी तरह सुरक्षित है। मुंबई में उपनगर अंधेरी के मरोल में एनएसजी हब स्थित है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई 23 एकड़ भूमि पर यह बना है। भवन में कुछ खामियों की खबरों के बाद एनएसजी कमांडो को मजबूरन अस्थाई भवन में स्थानांतरित किया गया। मित्तल ने कहा कि इंजीनियरिंग विशेषज्ञों ने भवन का दौरा किया है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। इस भवन का उद्घाटन पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने किया था। एनएसजी के प्रमुख सुभाष जोशी ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि मुंबई स्थित हब अब चौबीसों घंटे काम कर रहा है और कमांडो इस भवन में रह रहे हैं। हब में आवास, प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं हैं जो एनएसजी कमांडो के लिए आवश्यक होती हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:54 PM
अन्ना ने खोला नया कार्यालय

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के संकल्प के साथ रविवार को दक्षिण दिल्ली के सर्वोदय एन्क्लेव में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय के उद्घाटन के बाद अन्ना ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में घर-घर पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश का प्रसार किया जाए। अन्ना ने शनिवार को 15 सदस्यीय नई टीम का एलान किया था। उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कही। अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि नया कार्यालय एक स्वयंसेवी से किराए पर लिया गया है। 19 सितंबर को अन्ना ने अरविन्द केजरीवाल से अपना रास्ता अलग करने की घोषणा की थी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:55 PM
फिर शुरू हो रहा है आकाशवाणी का लोकप्रिय रेडियो चैनल

नई दिल्ली। आकाशवाणी का लोकप्रिय रेडियो चैनल सोमवार से संशोधित कार्यक्रम सहित फिर से शुरू होने जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि चैनल 12 नवंबर को फिर से ‘लांच’ किया जा रहा है। यह दिन भारत में सार्वजनिक सेवा प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। चैनल के फिर से शुरू होने से एफएम गोल्ड के प्रसारण समय में कुछ बदलाव किए जाएंगे। दोपहर दो बजे 30 मिनट के होने वाले अंग्रेजी समाचार बुलेटिन को अब 15 मिनट का किया जाएगा। उसके बाद 15 मिनट का हिन्दी समाचार बुलेटिन होगा। अधिकारियों ने बताया कि पांच-पांच मिनट अवधि के दो अन्य समाचार बुलेटिन भी प्रसारित किए जाएंगे। हिन्दी में एक नया समाचार बुलेटिन दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर होगा। यह बुलेटिन पांच मिनट का होगा। पांच मिनट का ही एक अन्य अंग्रेजी समाचार बुलेटिन दोपहर तीन बजे होगा। सुबह आठ बजे प्रसारित होने वाला ‘स्पोर्ट्स स्कैन’ कार्यक्रम अब 15 मिनट का होगा और इसका प्रसारण सुबह साढ़े आठ बजे किया जाएगा। ‘ह्यूमन फेस’ कार्यक्रम को समाप्त किया जा रहा है। फिलहाल यह हर रविवार दोपहर पौने दो बजे से दो बजे तक प्रसारित किया जाता है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:55 PM
अबुल कलाम आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित किए

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, लोकसभा में नेता सदन एवं गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सहित विभिन्न सांसदों ने स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में सांसदों ने आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कई पूर्व सांसद और लोकसभा सचिवालय के अधिकारी भी शामिल थे। आजाद के जीवन पर केन्द्रित एक पुस्तिका लोकसभा सचिवालय ने इस मौके पर जारी की। पुस्तिका हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में है। संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में 16 दिसंबर, 1959 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आजाद के चित्र का अनावरण किया था।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:55 PM
पुलिस गोलीबारी में एक की मौत, दो जख्मी

दरभंगा। बिहार के दरभंगा में अशोक पेपर मिल के निकट बीती रात पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि इस गोलीबारी में मरने वाले व्यक्ति का नाम सुशील साह (24) है। उन्होंने बताया कि बेकाबू भीड़ उक्त पेपर मिल परिसर में एक ट्रक पर लदी रद्दी सामग्री परिसर से बाहर ले जाए जाने का विरोध कर रही थी और जब पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। हिंसा पर उतारू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठी चार्ज किया, पर भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस को छह राउंड गोलियां चलानी पड़ीं। इस घटना के बाद अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में व्याप्त तनाव को देखते हुए उक्त इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पेपर मिल परिसर के बाहर भीड़ इकठ्ठी होने के कारण पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार अशोक मिल परिसर में कैम्प कर रहे हैं। सुधांशु ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और मृतक का शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:56 PM
सेना में कमियों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे जनरल बिक्रम सिंह

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह सेना के सामने शस्त्र प्रणालियों और गोला-बारूद की कमी तथा रक्षा तैयारियों की खामियों के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जानकारी देंगे। सरकारी सूत्रों ने कहा कि जनरल बिक्रम सिंह 13 लाख जवानों वाले बल के सामने कमियों तथा अगले कुछ सप्ताह में इन्हें दूर करने के लिए जरूरी कदमों के बारे में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण देंगे। सेना और भी ऐसे क्षेत्र पहचानने की प्रक्रिया में है, जहां इस तरह की खामियां हैं। प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण में इसका ब्योरा रखा जाएगा। सैन्य अभियान महानिदेशक ने सैन्य मुख्यालय से ऐसे सभी उपकरणों और प्लेटफार्म की सूची तैयार करने में सभी सेवाओं से समन्वय करने को कहा। कमांडरों के हाल ही में हुए अधिवेशन में भी सैन्य प्रमुख ने कहा था कि आधुनिकीकरण को नई दिशा देकर देश की रक्षा तैयारियों में रही खामियों पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि रक्षा तैयारी में कमियों पर ध्यान देने की और पूरे जोश के साथ आधुनिकीकरण की जरूरत है। जनरल बिक्रम सिंह से पहले सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे एक गोपनीय पत्र में सेनाओं के सामने हथियारों और गोला-बारूद की गंभीर कमी को उजागर किया था। पूर्व सेना प्रमुख ने अपने खत में कहा था कि टैंक रेजीमेंट के पास तीन से चार दिन का ही गोला-बारूद बचा है। सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने से पहले ही रक्षा मंत्रालय ने धरातल पर संघर्ष कर रहे बलों के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया था। मंत्रालय की रक्षा अधिग्रहण परिषद ने पिछले दिनों अपनी वायु रक्षा इकाइयों के लिए उपकरण खरीदने में सेना के अनेक प्रस्तावों को मंजूर किया। इनमें सतह से हवा में हमला करने वाली मिसाइल ‘क्विक रिएक्शन’ के 12 रेजीमेंट का अधिग्रहण शामिल है। सुरक्षा पर केबिनेट समिति ने रूस के साथ 4,000 करोड़ रुपए की लागत से 25,000 इनवार मिसाइलें खरीदने के सौदे को भी मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने भी आर्थिक मंदी का असर पड़े बिना सभी अभियान सम्बंधी जरूरतों को पूरा करने में सेना को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:56 PM
म्यामां में आया तेज भूकंप, पांच की मौत

यंगून। उत्तरी म्यामां में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। भूकंप के केंद्र के पास के इलाकों में कई जगहों से नुकसान और लोगों के घायल होने की खबरें हैं। सबसे भारी नुकसान भूकंप के केंद्र श्वेबो शहर में इरॉवैडी नदी पर बन रहे एक पुल के टूटने से हुआ है। 80 प्रतिशत बन चुका पुल टूटने से पांच लोगों की मौत हो गई। श्वेबो के निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति सो सो ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे बुरा भूकंप है। एक मठ का बड़ा सा कंकरीट का दरवाजा टूट गया और शहर में अन्य पैगोडा की कई मूर्तियां भी नष्ट हो गर्इं। इसके अलावा भूकंप के केंद्र के पूर्वी इलाके मोगोक में नुकसान की खबरें आर्इं। यह इलाका रत्नों के खनन का बड़ा इलाका है। मोगोक के निवासी सीन विन ने बताया कि यहां मंदिरों के नष्ट होने के साथ-साथ रूबी की खानों में जमीन खिसक गई। राजधानी नेपीताव के निवासी ने कहा कि संसदीय इमारत की कई खिड़कियों के कांच टूट गए। नेपीताव में मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 6.8 तीव्रता का एक भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 42 पर आया था। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण की खबर के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसके केंद्र की गहराई महज दस किलोमीटर थी। म्यामां के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में किसी अन्य बड़े नुकसान या घायलों की कोई खबर नहीं थी। यह शहर भूकंप के केंद्र से 117 किलोमीटर दक्षिण में है और यह इस क्षेत्र का बड़ी जनसंक्ष्या वाला एकमात्र केंद्र है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 09:56 PM
बैंकाक में भी महसूस किए गए झटके

बैंकाक। पड़ोसी देश म्यामां में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शहर में रहने वाली भारतीय नागरिक शिल्पा कोटेचा ने बताया कि हमारी इमारत में रहने वाला हर व्यक्ति नाइट सूट में ही बाहर की ओर दौड़ पड़ा। भूकंप के कारण इमारत झूल रही थी। बैंकाक में रहने वाले बहुत से लोगों ने ट्विटर पर लिखा है कि भूकंप के समय उनकी इमारतें हिल उठीं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:01 PM
राष्ट्रपति ने लांच किया आकाश-दो

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19706&stc=1&d=1352656857

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने यहां राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर आकाश-दो टैबलेट लांच किया। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर रविवार को विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में मुखर्जी ने विश्व में सबसे सस्ता छात्रोपयोगी टैबलेट लांच किया जो भारतीय छात्रों को 1132 रुपए में मिलेगा। इस मौके पर मानव संस्थान विकास मंत्री पल्लम राजू, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा और यूनेस्को में भारत के प्रतिनिधि डॉ. कर्ण सिंह भी मौजूद थे। आकाश-दो का निर्माण डाटाविंड कंपनी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के लिए किया है। डाटाविंड पहले चरण में एक लाख आकाश-दो टैबलेट आईआईटी मुंबई को प्रदान करेगी, जिसे इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में वितरित किया जाएगा। आकाश-दो का बाजार संस्करण यूबीसमेट-7 सीआई के नाम से आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आकाश-दो में सात इंच की स्क्रीन है और उसमें एंड्रायड 4.0 भी है। इसकी मेमोरी 4 जीबी की है और 512 एमबी रेम है। इसकी बैटरी चार घंटे चलेगी तथा प्रोसेसर एक जीएचजेड का है। इस टैबलेट के लांच का आॅन लाइन वीडियो देश के 240 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों ने देखा।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:04 PM
विश्वस्तरीय महात्मा गांधी शांति एवं सतत विकास शिक्षा संस्थान लांच

नई दिल्ली। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन के मौके पर यहां आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने यूनेस्को की महानिदेशक इरीना बोकोवा के साथ मिलकर विश्वस्तरीय महात्मा गांधी शांति एवं सतत विकास शिक्षा संस्थान की औपचारिक शुरुआत की। यह संस्थान एशिया का पहला ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है जो यूनेस्को के सहयोग से निर्मित हो रहा है। यूनेस्को ने दुनिया में इस तरह के छह और विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना की है। तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बोकोवा के साथ इस वर्ष जुलाई में इस संस्थान की स्थापना के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए थे। वर्ष 2009 में यूनेस्को की 35वीं महासभा में इस संस्थान के निर्माण की घोषणा की गई थी। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र 2005-14 तक सतत विकास शिक्षा दशक मना रहा है। राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षा का मकसद केवल सूचना या डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि अन्तर्दृष्टि प्राप्त करना, चरित्र निर्माण करना, विवेकवान एवं जागरूक नागरिक बनना होता है। उन्होंने कहा कि बगैर अहिंसा तथा शांति के न तो राष्ट्र मजबूत हो सकता है और न ही सतत विकास हो सकता है। इस संस्थान की स्थापना से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। बोकोवा ने कहा कि बीसवीं सदी में महात्मा गांधी की अहिंसा एवं शांति की अपील पूरी दुनिया में सुनाई पड़ी। उनके नाम पर इस तरह के संस्थान की स्थापना से शांति कायम करने में मदद मिलेगी। समारोह को मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू, मानव संस्थान विकास राज्य मंत्री शशि थरूर, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद तथा यूनेस्को में भारत के प्रतिनिधि डॉ. कर्ण सिंह ने भी सम्बोधित किया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:05 PM
भारत-मालदीव के बीच राजनयिक तनाव

माले। मालदीव के राष्ट्रपति के प्रवक्ता की ओर से भारत के उच्चायुक्त के खिलाफ दिए गए अनर्गल बयान के बाद दोनों देशों में राजनयिक स्तर का तनाव पैदा हो गया। उच्चायुक्त ने इसे राजनयिक प्रोटोकाल के खिलाफ बताया है। हालांकि बाद में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया कि मालदीव सरकार अब्बास आदिल रिजा एवं कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों के बयान से खुद को अलग करती है। बयान में कहा गया कि ये सरकार के विचार नहीं हैं। आदिल रिजा ने एक रैली में भारत के उच्चायुक्त दयानेश्वर मुलय को ‘गद्दार’ और ‘मालदीव का एक दुश्मन’ बताया। यह रैली ‘23 दिसंबर अलाएंस’ ने शुक्रवार की रात को आयोजित की थी। रैली पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की सरकार के उस फैसले का विरोध करने के लिए आयोजित की गई, जिसमें इब्राहिम नसीर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को भारत की कंपनी जीएमआर को पट्टे पर दिया गया। रिजा ने कहा कि एक राजनयिक का काम अपने देश एवं लोगों के लिए काम करना है, न कि एक निजी कंपनी के हितों की रक्षा करना। वह गद्दार और मालदीव एवं मालदीव के लोगों के दुश्मन हैं। हम अपने यहां इस तरह के राजनयिक नहीं चाहते। भारत के उच्चायोग की ओर से रिजा के इस बयान की निंदा की गई और इसे ‘राजनयिक प्रोटोकाल के विरुद्ध’ बताया गया। बाद में रिजा ने दावा कि उन्होंने मुलय को ‘गद्दार’ नहीं कहा और सिर्फ यह कहा कि ‘जीएमआर के जाने के बाद हमारी एक नई मांग है, मुलय को भी जाना चाहिए।’ मैंने कहा था कि जिन लोगों से मालदीव में भारत के वृहत हितों की रक्षा करने की अपेक्षा की जाती है, वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने जीएमआर से रिश्वत ली। वे गद्दार हैं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। रिजा ने कहा कि अगर मुलय ने लोगों की भावनाओं को समझा होता, तो बातें इस स्तर तक नहीं पहुंचतीं। लोगों ने सरकार को छह दिन का वक्त दिया। छह दिन में हम क्या कर सकते हैं? उनका नाम लेकर मैंने तनाव को कम करने की कोशिश की। भारत के उच्चायुक्त एक अवैध करार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, उच्चायोग के बयान में कहा गया कि इस संदर्भ में गौर करने वाली बात है कि वर्ष 2012 में पदभार संभालने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत को आश्वासन दिया और नई दिल्ली के अपने दौरे में उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी आश्वस्त किया था कि जीएमआर समेत भारत की सभी कंपनियों के निवेश की रक्षा की जाएगी। जीएमआर मालदीव में निवेश करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। भारत के उच्चायोग के बयान में यह भी कहा गया कि मालदीव सरकार को बताया गया है कि साझा हितों के बड़े मुद्दों को सार्वजनिक तौर पर या मंच पर नहीं उछाला जाना चाहिए। इसमें कहा गया कि मालदीव की नई सरकार ने जीएमआर समेत कुछ मुद्दे उठाए हैं। इन मुद्दों का हल बातचीत के जरिए निकाला जा सकता है। वार्ता विफल होने की सूरत में यह देश मध्यस्थता का मार्ग अपना सकता है। उधर, मालदीव के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर जारी बयान में सरकार ने खुद को इस बयान से दूर कर लिया है। इस बयान में कहा गया है कि यह जमावड़ा कुछ राजनीतिक दलों और कुछ लोगों ने किया था। इस रैली में अब्बास आदिल रिजा की ओर से रखे गए विचार, हालांकि उनके विचार थे, खेदजनक हैं। यह मालदीव सरकार के विचार नहीं हैं, विशेष तौर पर मालदीव में भारत के उच्चायुक्त डी. मुलय के खिलाफ दिया गया बयान।

भारत विरोधी बयान पर माफी मांगी

मालदीव ने राष्ट्रपति के प्रवक्ता अब्बास आदिल रिजा की ओर से भारत के उच्चायुक्त के खिलाफ दिए गए बयान के बाद उपजे तनाव को कम करने के लिए माफी मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने भारत के उच्चायुक्त से कहा है कि वह इस गलती को ‘ठीक करने’ के लिए कदम उठाएंगे।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:05 PM
पाक प्रधानमंत्री ने टकराव के कयासों को खारिज किया

कराची। पाकिस्तान में सेना और न्यायपालिका के बीच बढ़ रहे तनाव के संकेतों के बीच प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा कि देश की संस्थाओं के बीच कोई टकराव नहीं है, हालांकि यहां वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। गौरतलब है कि सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी के बयानों के बाद कुछ विशेषज्ञों की ओर से चिंता जताए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने पिछले दो दिनों में दूसरी बार ऐसा बयान दिया है। उन्होंने ‘पोर्ट कासिम अथॉरिटी’ में एक आयोजन के दौरान कहा कि कोई टकराव नहीं है। हां, वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। न्यायमूर्ति इफ्तिखार चौधरी ने सोमवार को कहा था कि मिसाइलों एवं टैकों से कभी भी किसी देश की स्थिरता एवं सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हुई और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संविधान के संरक्षक एवं सरपरस्त हैं। उनका बयान जनरल कयानी के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने देश की संस्थाओं को कम आंकने और खुद को राष्ट्रीय हित के एकमात्र पैरोकार के तौर पर पेश नहीं करने की चेतावनी दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में सभी को आतंकवाद की राह में बाधक की भूमिका निभानी होगी। कराची में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी के आयोजन से विश्व को एक सकारात्मक संदेश मिला है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:06 PM
कैग को बहुसदस्यीय संस्था बनाने पर विचार

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में सामने आए कथित घोटालों को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की अनेक रिपोर्ट से आजिज आ चुकी सरकार ने कहा कि वह कैग को बहुसदस्यीय संस्था बनाने के प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायणसामी ने कहा कि कैग बहुत ‘उतावले’ हो गए हैं और वह चाहते हैं कि सभी संवैधानिक संस्थाएं उनके मानदंडों के भीतर काम करें। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि कैग को बहु सदस्यीय संस्था बनाने के बारे में सरकार सक्रियता से विचार कर रही है। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वी.के. शुंगलू ने इस तरह का सुझाव दिया था। शुंगलू ने सुझाव दिया था कि तीन सदस्यीय संस्था अपने संचालन में और अधिक पारदर्शिता बरतेगी। एक सदस्य को पेशेवर लेखा परीक्षण योग्यता वाला, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इसके समतुल्य होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा था कि इसे भारतीय लेखा परीक्षण और लेखा सेवा अधिकारी को तीन सदस्यों की संस्था से हटाने के तौर पर नहीं देखना चाहिए, जिनका वित्त, लेखा तथा इन क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कार्यप्रणाली का अनुभव रहा हो। मौजूदा कैग विनोद राय की ओर से अनेक मौकों पर की गई टिप्पणियों के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में संवैधानिक संस्था सरकार के फैसलों पर ही टिप्पणी कर रही है। हाल ही में कैग की ओर से ऐसे बयान आ रहे हैं जो अनुचित हैं। मेरी राय है कि ये बयान अनुचित और अनावश्यक हैं। मुझे लगता है आजकल राय अधिक उतावले हो गए हैं। मैं ऐसा महसूस करता हूं। ऐसा कहकर मैं आलोचना नहीं कर रहा। मैं यह बता रहा हूं कि सरकार में सभी को उन्हें दिए मानदंडोंं के भीतर काम करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि कैग का काम यह अध्ययन करना है कि भारत सरकार की अनेक एजेंसियां उचित तरह से व्यय कर रहीं हैं या नहीं। मेरी राय में कैग अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर काम कर रहे हैं। यह मेरी निजी राय है, आधिकारिक नहीं। कोई भी संवैधानिक संस्था हो, कैग हो, सीवीसी हो या चुनाव आयोग हो या कोई मंत्री हो, हमें संविधान की रूपरेखा के दायरे में भारत सरकार के बनाए नियमों के तहत काम करना चाहिए। उन्होंने कैग से अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें इन्हीं मानदंडों में, संवैधानिक रूपरेखा के भीतर मिली हुई जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए अन्यथा बहुत अन्याय होगा। 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं का दावा करने वाली कैग की रिपोर्टों के बारे में नारायणसामी ने कहा कि क्या कोई अनियमितता हुई या कोई भ्रष्टाचार हुआ है, इस बारे में जांच-पड़ताल तय तंत्र करेगा और वह संसद है। कैग की रिपोर्ट मसौदा रिपोर्ट है। इसे लोकसभा अध्यक्ष के सामने पेश किया जाता है। लोकसभा अध्यक्ष इसे लोक लेखा समिति को भेजेंगी। पीएसी कैग की टिप्पणियों पर अध्ययन करेगी और अपने निष्कर्ष बताएगी। केवल कैग ने कहा इसलिए उसे अंतिम माना जाए, ऐसा नहीं होता। कैग की रिपोर्ट पर पड़ताल पीएसी करती है। वह संसद की समिति है। वह रिपोर्ट देगी और उसके बाद केवल सरकार कार्रवाई कर सकती है। सरकार केवल कैग की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं करेगी। नारायणसामी ने कहा कि कैग द्वारा हजारों रिपोर्टें जमा की गई हैं। उन्होंने अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, अनेक राज्यों और केंद्र के अधिकारियों को दोषारोपित किया है। अगर हम केवल कैग रिपोर्ट को अंतिम मान लें तो कोई मुख्यमंत्री अपने पद पर नहीं रह पाएगा। उन्होंने अपनी पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह की इस मांग पर समर्थन जताया कि कैग के दफ्तर से कथित तौर पर रिपोर्ट लीक होने पर रोक लगनी चाहिए। नारायणसामी ने कहा कि पूरा मामला यह है कि रिपोर्ट जमा होने से पहले सार्वजनिक हो जाती हैं। ये किसकी हिफाजत में होती हैं? ये सार्वजनिक कैसे हो जाती हैं? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:11 PM
कैग को बहु सदस्यीय निकाय बनाने की सरकारी पहल का विरोध

नई दिल्ली। सरकार नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को कई सदस्यों वाला निकाय बनाने पर विचार कर रही है । सरकार के इस पहल का समाज में तीव्र विरोध हो रहा है । प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने प्रेट्र को एक साक्षात्कार में कहा, ‘इस पर (कैग में बदलाव के लिए शुंगलू पैनल के सुझाव) गंभीरता से विचार हो रहा है । सरकार सक्रियता से इस पर विचार कर रही है ।’ पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वी. के. शुंगलू के सुझाव पर सवालों का मंत्री जवाब दे रहे थे । उन्होंने सुझाव दिया था कि कैग को बहु सदस्यीय निकाय बनाया जाए। कैग को बहु सदस्यीय निकाय बनाने की टिप्पणी से मंत्री पीछे हटना चाहते हैं लेकिन प्रेट्र अपने रुख पर कायम है । शुंगलू ने सुझाव दिया था कि ‘तीन सदस्यीय निकाय से काम में ज्यादा पारदर्शिता आएगी । एक सदस्य के पास पेशेवर अंकेक्षण योग्यता, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इसके समकक्ष होना चाहिए ।’ नारायणसामी ने कहा कि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ‘अधिक असहिष्णु’ हो गए हैं और वह चाहते हैं कि सभी संवैधानिक संस्थान अपने नियमों के दायरे में काम करें । नारायणसामी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने प्रस्ताव की आलोचना की और कहा कि ‘काफी बुरा विचार’ है। यह ‘असंवैधानिक’ भी है । निर्वाचन आयोग ओर कैग के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि आधिकारिक अंकेक्षक को आयोग की तरह नहीं माना जाना चाहिए और इसे बहु सदस्यीय निकाय नहीं बनाया जाना चाहिए । सिन्हा ने कहा, ‘यह बहुत, बहुत बुरा विचार है । मैं सहमत हूं कि निकाय को कमजोर करने के लिए ऐसा किया जा रहा है । वे कैग को बर्बाद करने पर तुले हैं ।’ जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सरकार प्राधिकार को कमजोर करने का प्रयास कर रही है और इसकी रिपोर्टों के कारण कैग की स्वायत्ता को कम करने में जुटी हुई है । उन्होंने कहा, ‘विनोद राय (कैग) काफी स्वतंत्र हैं । सरकार उनके पंख कतरना चाहती है । शेषन (तत्कालीन सीईसी) के अधिकार को कम करने के लिए सरकार ने निर्वाचन आयोग को बहु सदस्यीय निकाय बना दिया । सरकार को शुंगलू समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं करना चाहिए ।’ सिविल सोसायटी की कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह सरकार बनाम शर्मिंदगी का मामला जिसका इसे सामना करना पड़ा है क्योंकि सीएजी ने अभी तक उल्लेखनीय काम किया है ।’ बेदी ने कहा, ‘कैग ने शानदार काम किया है । कैग के कारण घोटालों का पर्दाफाश हुआ ।’ पूर्व सीवीसी एन. विट्ठल ने कहा कि कैग पर सरकारी पहल से संवैधानिक निकाय कमजोर होंगे । बहरहाल पूर्व निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने कहा कि कैग में अगर एक से अधिक सदस्य होंगे तो यह ज्यादा शक्तिशाली बनेगा । उन्होंने कहा, ‘मैं इसके समय को लेकर नहीं बोल रहा, लेकिन कैग को बहुसदस्यीय निकाय बनाना बेहतर है ।’

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:17 PM
बयान से मुकरे नारायणसामी को पीटीआई ने दिखाया आईना :tomato:

पीटीआई अपनी खबर पर कायम

नई दिल्ली। पीटीआई प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी द्वारा अब किए इनकार के बावजूद अपनी इस खबर पर कायम है जिसके अनुसार उन्होंने कहा था कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को बहु सदस्यीय निकाय में तब्दील किए जाने पर सरकार विचार कर रही है । पीटीआई से साक्षात्कार के दौरान नारायणसामी से पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वीके शुंगलू की इस सिफारिश के बारे में पूछा गया था कि कैग को बहु सदस्यीय निकाय बनाया जाना चाहिए । मंत्री ने जवाब में कहा था, ‘इस (कैग को बहु सदस्यीय निकाय बनाए जाने की शुंगलू समिति की सिफारिश) पर सक्रियता से विचार चल रहा है । सरकार इस पर सक्रियता से विचार कर रही है ।’ मंत्री बाद में अपने बयान से पलटते दिखाई दिए और टेलीविजन चैनलों से कहा कि उनके बयान को ‘तोड़ मरोड़ कर’ पेश किया गया है । नारायणसामी ने चैनलों से कहा कि उन्होंने पीटीआई के संवाददाता से कहा था कि शुंगलू समिति की छह रिपोर्ट सरकार के विचाराधीन हैं । मंत्री ने आज दावा किया, ‘उसने (पीटीआई के संवाददाता) मुझसे खास तौर पर कैग के बारे में नहीं पूछा था । मैंने विशेष तौर पर उसे कैग के बारे में जवाब नहीं दिया, जिसे उसने तोड़ मरोड़ कर मुझे यह कहते हुए बताया कि सरकार कैग को बहु सदस्यीय निकाय बनाने पर विचार कर रही है । मैंने यह नहीं कहा ।’ पीटीआई के साथ मंत्री के साक्षात्कार के रिकॉर्डेड टेप के अंश निम्नलिखित हैं -
सवाल : छह रिपोर्ट सौंपने के अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने (शुंगलू) कैग में यह बदलाव किए जाने को कहा है कि इसे एक (सदस्यीय) की बजाय बहु सदस्यीय निकाय बनाया जाना चाहिए... सिफारिश प्रधानमंत्री कार्यालय में कहीं है ।
उत्तर : नहीं ... नहीं इस पर सक्रियता से विचार चल रहा है ।
सवाल : क्या आपके कहने का मतलब यह है कि सरकार विचार कर रही है ...
उत्तर: (मंत्री बीच में बोलते हुए) सक्रियता से विचार चल रहा है ।
सवाल : अच्छा कैग तीन सदस्यीय निकाय होगा ?
उत्तर : जब भी फैसला होगा, मैं आपको जानकारी दूंगा । दोनों चीजें (कैग और सीवीसी की मुख्य तकनीकी परीक्षण इकाई को अलग करने) सरकार के विचाराधीन हैं । भारत सरकार की इकाइयों में संवैधानिक सुधार के लिए दी गईं सभी रिपोर्ट और अलग अलग सिफारिशें सरकार के विचाराधीन हैं । शुंगलू के नेतृत्व में राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए 2010 में गठित उच्चस्तरीय समिति ने परियोजनाओं पर छह रिपोर्ट और अलग से एक पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपा था जिसमें इसने कैग को तीन सदस्यीय निकाय बनाने की सिफारिश की थी ।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:26 PM
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामला
सुनवाई का एक साल पूरा, 100 से अधिक गवाहों के बयान

नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के बहुचर्चित मामले में रविवार को सुनवाई का एक साल पूरा हो गया। इस दौरान 100 से अधिक गवाहों के बयान हुए हैं और ये बयान 3,000 से अधिक पेजों में दर्ज किए गए। इस बहुप्रचारित मामले के आरोपियों में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा तथा द्रमुक सांसद कनिमोझी शामिल हैं। सीबीआई के विशेष जज ओ.पी. सैनी ने 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। इसके बाद पिछले साल 11 नवंबर को मामले की दैनिक आधार पर सुनवाई शुरू हुई। जिन 17 के खिलाफ आरोप तय किए गए, उनमें तीन दूरसंचार कंपनियां भी हैं। पहले दो आरोप पत्रों में कहा गया कि इनके खिलाफ प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत मिले हैं। बीते एक साल में अदालत राजा तथा 16 अन्य के साथ-साथ एस्सार गु्रप तथा लूप टेलीकॉम के प्रवर्तकों की भी सुनवाई कर रही है। 2जी घोटाले से जुड़े मामले में इन्हें भी आरोपियों की श्रेणी में रखा गया है। अदालत ने उस मामले जिसमें राजा मुख्य आरोपी हैं, में अब तक सीबीआई के 77 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा एस्सार आॅयल तथा लूप टेलीकॉम के प्रर्वतकों के खिलाफ मामले में अभियोजन पक्ष के 28 गवाहों के बयान हुए हैं। अदालत के सूत्रों ने कहा कि जज ने अब तक लगभग 3,000 पेज साक्ष्य के रूप में दर्ज किए हैं। मामला सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहा है, जिसे 2जी स्पेक्ट्रम मामले के लिए गठित किया गया। मामले की निगरानी उच्चतम न्यायालय भी कर रहा है। राजा व कनिमोझी के साथ पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरिया, राजा का पूर्व निजी सचिव आर. के. चंदोलिया, स्वान टेलीकॉम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा तथा विनोद गोयनका, यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के तीन आला अफसर गौतम दोषी, सुरेंद्र पिपारा तथा हरि नायर इस मामले में सुनवाई का सामना कर रहे हैं। मामले के आरोपियों में कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स के निदेशक आसिफ बलवा तथा राजीव अग्रवाल, कलाइंगर टीवी के निदेशक शरद कुमार तथा बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी भी आरोपी हैं। मामले में तीन दूरसंचार कंपनियों स्वान टेलीकॉम, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड तथा यूनिटेक वायरलेस के खिलाफ भी आरोप हैं। अदालत ने 22 अक्टूबर, 2011 को 17 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोप तय किए।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:27 PM
येदियुरप्पा से सुलह की कोशिश विफल

बेंगलुरु। बी. एस. येदियुरप्पा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने से रोकने का पार्टी का अंतिम प्रयास संभवत: विफल हो गया है क्योंकि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री नौ दिसंबर को नई पार्टी बनाने के अपने फैसले पर अड़े रहे। पिछले साल मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने को बाध्य किए गए येदियुरप्पा ने बातचीत के द्वार करीब-करीब बंद कर दिए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वह पहले ही भाजपा से काफी दूर जा चुके हैं और नई क्षेत्रीय पार्टी बनाने की उनकी योजना में कोई बदलाव नहीं आया है। यहां से करीब 350 किलोमीटर दूर हावेरी में एक रैली में नौ दिसंबर को नई पार्टी का एलान करने की उनकी योजना है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात यहां पहुंचे भाजपा नेता अरुण जेटली ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता के निवास पर येदियुरप्पा से भेंट की और पार्टी को अलविदा कहने के फैसले पर फिर से विचार करने के लिए इस लिंगायत कद्दावर नेता को मनाने का प्रयास किया। जेटली पहले से ही अंदर ही अंदर इस संकट के हल के मिशन में लगे हैं। सूत्रों ने कहा कि येदियुरप्पा ने जेटली से भेंट की, लेकिन उन्होंने किसी भी सुलह से इन्कार किया, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात से इन्कार किया कि उनकी ऐसी कोई भेंट हुई है। येदियुरप्पा ने यहां अपने निवास पर कहा कि नौ दिसंबर को नई पार्टी बनाने की मेरी योजना में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। मुझे इस बात की फिक्र नहीं है कि उस दिन कौन मेरे साथ जुड़ता है, मैं अपने फैसले पर आगे बढूंगा। पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं है। अपने साथ कथित बुरे बर्ताव को लेकर पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे येदियुरप्पा ने कहा कि जेटली उनसे बातचीत करने के लिए शहर में हैं, लेकिन उनकी उनसे भेंट नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मेरे मन में जेटली के लिए सम्मान है, लेकिन किसी से भी मिलने या अपने फैसले से पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। मैं बदले की भावना से भाजपा नहीं छोड़ रहा हूं, बल्कि मैंने कर्नाटक के लिए कुछ सपने संजो रखे हैं जिन्हें मैं भाजपा में रहते हुए साकार नहीं कर सका। अब मैं कर्नाटक को प्रगतिशील राज्य बनाने के उन सपनों को साकार करना चाहता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जनता के समर्थन पर निर्भर हैं। दक्षिण में पहली भाजपा सरकार लाने में अहम भूमिका निभाने वाले 70 वर्षीय नेता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने या किसी अन्य पद के लिए नया राजनीतिक दल नहीं बना रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री या भाजपा में अध्यक्ष जैसा कोई भी पद स्वीकार करने की संभावना से इन्कार किया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:27 PM
अन्ना कहेंगे तो आईएसी का इस्तेमाल नहीं करूंगा : केजरीवाल

नई दिल्ली। यदि अन्ना हजारे अरविन्द केजरीवाल से अपने संगठन का नाम इस्तेमाल न करने को कहेंगे तो केजरीवाल का संगठन ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ’के नाम का इस्तेमाल नहीं करेगा। केजरीवाल ने कहा कि वह हजारे को अपना गुरु मानते हैं और उनसे हर रोज बात करते हैं। यदि अन्ना कहते हैं कि हम इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के नाम का इस्तेमाल बंद कर दें तो मैं उसका इस्तेमाल नहीं करूंगा। हजारे और उनके सहयोगियों का दावा है कि इंडिया अगेन्स्ट करप्शन (आईएसी) नाम उनके पास है। सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा है कि आईएसी नाम हजारे के पास है। हम आईएसी के नाम पर दान लेंगे। जनता आईएसी के नाम पर दान दे सकती है। अरविन्द का संगठन पीसीआरएफ है। हजारे ने कहा कि संगठन का बैंक खाता किरण, सुनीता गोदरा और लेफ्टिनेंट कर्नल बृजेन्दर खोखर के नाम से होगा। ये सभी नई समन्वय समिति के सदस्य हैं। अन्ना की नई टीम की पहली बैठक के बाद संगठन ने जोर देकर कहा कि वे आईएसी का नाम अपने पास रखेंगे। किरण ने कहा कि अन्ना ने संगठन नहीं छोड़ा है, बल्कि केजरीवाल के नेतृत्व वाला समूह राजनीति में शामिल होना चाहता था। अन्ना आंदोलन से अलग नहीं हुए, बल्कि अन्य लोग अलग हुए। केजरीवाल अब पार्टी के नए नाम का एलान करेंगे।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:28 PM
वर्ष 2008 से बांग्लादेशी नागरिक को समन दे पाने में विफल रही पुलिस

नई दिल्ली। धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और भारत में अवैध प्रवेश के मामले में एक अदालत द्वारा वांछित, लेकिन आरोपी बनाए जाने से पहले ही स्वदेश वापस भेजे जा चुके बांग्लादेशी नागरिक ने पुलिस की रातों की नींद छीन ली है, क्योंकि वह पिछले चार साल से उसे समन नहीं दे पाई है। वर्ष 2008 से अदालत से बार बार समन जारी होने के बावजूद दिल्ली पुलिस उसे यह नहीं दे पाई। बांग्लादेशी नागरिक अब्दुर रहीम के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया गया। अगस्त, 2004 में वह मध्य दिल्ली में अवैध रूप से रहता पाया गया था। उसके पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे। यह मामला अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीष यदुवंशी की अदालत में लंबित है। अदालत रहीम की व्यक्तिगत पेशी या वकील के माध्यम से उसका पक्ष रखे जाने के लिए वर्ष 2008 से ही समन जारी करती आ रही है, लेकिन वह उसे नहीं दिया जा सका। अदालत ने उसके खिलाफ ताजा समन जारी किया है और 21 दिसंबर तक जवाब मांगा है। रहीम के पासपोर्ट से पता चला था कि उसका भारतीय वीजा केवल 15 दिन के लिए वैध था। उसके घर के छापे के दौरान पुलिस को उसके फोटो लगे तीन और पुराने पासपोर्ट मिले, जिन पर उसका नाम मकसूद उर रहमान लिखा था। उसके पिता का नाम और उसकी जन्मतिथि भी पहले पासपोर्ट के इन ब्यौरे से भिन्न थी। रहीम को विदेशी कानून के तहत हिरासत में ले लिया गया और वापस भेजे जाने के लिए सेवा सदन में डाल दिया गया। उस पर आईपीसी के तहत धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया गया और विदेशी कानून के तहत भी मामला दर्ज हुआ। सत्ररह अगस्त, 2004 को एक सत्र अदालत ने उसे 20 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी और उसे बांग्लादेश भेज दिया गया था। उसके खिलाफ दिसंबर, 2007 में आरोपपत्र दायर किया गया था और अदालत ने उसका संज्ञान लिया। अदालत ने रहीम की पेशी के लिए 11 जून, 2008 को समन जारी किया जो विदेश मंत्रालय के माध्यम से उस तक पहुंचाया जाना था। हालांकि समन के उस तक पहुंचने के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली और 24 नवंबर, 2008 को ताजा समन जारी किया गया। नवंबर, 2008 में यह मामला मौजूदा अदालत को सौंपा गया और रहीम के खिलाफ ताजा समन जारी किया गया, लेकिन वह भी उस तक नहीं पहुंच पाया। इसी बीच अदालत ने यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा कि समन भारत के बाहर रह रहे आरोपी तक पहुंचाया जाए। पंद्रह मई, 2009 को पुलिस ने अदालत से कहा कि कम समय मिलने के कारण विदेश मंत्रालय रहीम तक समन नहीं पहुंचा पाया। उसके बाद पांच सितंबर, 2009 को ताजा समन जारी किया गया। अगली सुनवाई को पुलिस उपायुक्त ने अदालत से कहा कि गृह मंत्रालय के माध्यम से समन बांग्लादेश भेजा गया, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला। मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर तय की गई। ग्यारह दिसंबर को समन आरोपी तक बिना पहुंचे वापस लौटा और अदालत ने पुलिस उपायुक्त (मध्य) को व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि यह आरोपी तक पहुंच जाए, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:29 PM
भारत चीन सीमा पर दिख रही है उड़न तश्तरी?
झूलती हुई अज्ञात वस्तु चीनी लालटेन हो सकती है : जांच

लेह/नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र में झील के क्षितिज पर नजर आने वाली अज्ञात जलती हुई चीज का रहस्य हल होता हुआ जान पड़ रहा है, क्योंंकि सुरक्षा एजेंसियां उसे ‘चीनी लालटेन’ मान रहे हैं। इसी माह के प्रारंभ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने सरकार को लिखा था कि लेह से करीब 160 किलोमीटर दूर पांगोंग झील की क्षितिज पर नारंगी-पीले रंग की रोशनी उड़ती हुई नजर आती है। सूत्रों ने बताया कि आईटीबीपी ने इसकी खबर लेह स्थित 14 कोर को दी। उसने उधमपुर स्थित उत्तरी कमीन को कोई रोशनी वाली चीज नजर आने की बात कही। उसके बाद उस वस्तु की सघन निगरानी हुई। विभिन्न संगठनों से वैज्ञानिक लेह बुलाए गए और भारतीय वायुसेना के विशेषज्ञों के साथ मिलाकर गहन अध्ययन किया गया। उससे पहले भारतीय वायुसेना के रडार भी झील के क्षितिज पर उड़ती हुई इस वस्तु का पता लगाने में विफल रहे थे। झील का 45 किलोमीटर हिस्सा भारत में है, जबकि शेष 90 किलोमीटर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के नियंत्रण में है। एक सुझाव यह आया कि इन उड़ती हुई चीजों में एक को भारतीय सेना के उष्मा केंद्रित हथियार से निशाना बनाया जाए, लेकिन इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया, क्योंकि इस क्षेत्र में इससे पहले केवल 20 अक्तूबर, 1962 में ही चीन के साथ दुश्मनी के दौरान गोलियों की आवाज सुनाई दी थी। सूत्रों ने कहा कि विचार विमर्श के दौरान यह समझा गया कि इस कदम से इस क्षेत्र में तनाव फैल सकता है। सूत्रों ने कहा कि इस क्षेत्र में छिटपुट उपस्थिति वाली खुफिया एजेंसियों ने कहा कि यह चीनी सेना का मनोवैज्ञानिक अभियान हो सकता हेै तथा प्रात:काल एवं रात के दौरान ‘चीनी लालटेनों’ की संभावना पर विभिन्न अंतरिक्षविदों, वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने गौर किया। इन विशेषज्ञों का हिमवर्ती क्षेत्रों के अध्ययन का गहरा अनुभव है। लद्दाख के इंडियन एस्ट्रोनोमिकल आॅब्जर्वेटरी के विशेषज्ञों और अन्य वैज्ञानिकों ने इस परिघटना का अध्ययन किया और पाया कि यह 12-18 मिनट में गायब हो जाता है। सूत्रों ने कहा कि झील में गश्ती लगाने वाली सीमा गश्ती नौका ने भी आवाज नहीं सुनाई देने की बात कही और उसने कहा कि रोशनी सामान्यत: गायब हो जाती है और उसका कोई अंश नहीं बचता। वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को संदेह है कि यह कुछ ऐसी लालटेन जलाने की चीन की चाल हो सकती है, जो 500 मीटर से लेकर 2000 मीटर तक की ऊंचाई तक पहुंच सकती हंै और भारतीय सैन्य बलों की पेशानी पर बल पैदा कर सकती हैं, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भयंकर सर्दी में गश्ती करते हैं। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने वर्ष 2010 में लोगों को हवाई अड्डे तथा तटीय रेखा के एक किलोमीटर के दायरे में चीनी लालटेन नहीं उड़ाने की चेतावनी दी थी। कई देशों ने चीनी लालटेन के बनाने पर रोक लगा दी है। यह लालटेन बांस के फ्रेम पर तेल वाले राइसपेपर लगाकर बनाया जाता है और इसमें ईंधन सेल लगा होता है, जिसमें मोम जैसा दहनशील पदार्थ होता है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:30 PM
2 जी स्पेक्ट्रम नीलामी सोमवार से

नई दिल्ली। सरकार उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद खाली हुए स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार से शुरू करेगी, जिसके जरिए उसे 40,000 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है। फरवरी में उच्चतम न्यायालय ने 122 दूरसंचार लाइसेंस रद्द कर दिए थे जो मुख्य रूप से आठ कंपनियों से संबद्ध हैं। इसी स्पेक्ट्रम की नीलामी कल सुबह नौ बजे शुरू होगी। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि हमने दूरसंचार क्षेत्र में मजबूत, त्वरित फैसले किए हैं। इसका परिणाम यह है कि हम नीलामी की प्रक्रिया में हैं। 12 नवंबर को नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए थे उनमें यूनिनोर के 22, लूप टेलीकॉम के 21, सिस्तेमा श्याम के 21, आइडिया सेल्यूलर (स्पाइस कम्युनिकेशंस सहित) के 13, वीडियोकॉन के 21, एतिसलात यूबी (पूर्ववर्ती स्वान टेलीकाम) के 15, एसटेल के 6 तथा टाटा टेलीसर्विसेज (तीन सीडीएमए लाइसेंस) शामिल हैं। सरकार लाइसेंस रद्द होने से खाली हुए सारे स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं कर रही है। बजाय इसके सरकार दिल्ली और मुंबई को छोड़कर हर सर्किल में अधिकतम 11 ब्लाक के स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। दिल्ली व मुंबई में केवल आठ ही ब्लाक हैं इसलिए ये दोनों सर्किल इस दायरे में नहीं आते। उच्चतम न्यायालय के फैसले से जिन कंपनियों के लाइसेंस रद्द हुए हैं उन्हें यह अनुमति दी गई थी कि वे नीलामी में स्पेक्ट्रम जीतकर कारोबार जारी रख सकते हैं। सरकार ने समूचे भारत में पांच मेगाहर्ट्ज जीएसएम स्पेक्ट्रम के लिए शुरुआती मूल्य 14,000 करोड़ रुपए तय किया है, जबकि 2001 से 2008 के दौरान दूरसंचार कंपनियों ने समूचे भारत के लिए 1,658 करोड़ रुपए चुकाए थे। यानी मौजूदा शुरुआती मूल्य लगभग सात गुना अधिक है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का अनुमान था कि 2008 में 2001 की कीमतों पर परमिटों के आवंटन के कारण सरकारी खजाने को लगभग 1,76,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जिन आठ कंपनियों के लाइसेंस रद्द हुए थे उनमें से केवल तीन (आइडिया सेल्यूलर, वीडियोकान तथा टेलीनॉर) ने ही नीलामी के लिए बोली पेश की है। टेलीनार की यूनिनार में बहुलांश हिस्सेदारी है। इन कंपनियों को अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए कम से कम पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम जीतना होगा जो 1.25 मेगाहर्ट्ज (प्रत्येक) के ब्लाक में बंटा है। दूरसंचार कंपनी एयरटेल व वोडाफोन भी अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए इस नीलामी में भाग ले रही हैं। ये कंपनियां किसी एक दूरसंचार क्षेत्र में अधिकतम दो ब्लॉक के लिए बोली लगा सकती हैं। दूरसंचार उद्योग के विशेषज्ञों को हालांकि इसे लेकर आशंका है कि इस नीलामी से सरकार को 40,000 करोड़ रुपए हासिल होंगे अथवा नहीं। दूरसंचार कंपनियों संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूज ने कहा कि सरकार स्वयं यह मान रही है कि उसे 40,000 करोड़ रुपए के आसपास नहीं मिलने जा रहा है। यदि उसे इसका आधा भी मिल जाता है तो उसके लिए सौभाग्य की बात होगी। भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह नीलामी एक ही दिन में पूरी हो जायेगा। इससे पहले 3जी वायरलैस ब्रॉडबैंड स्पेट्रम की नीलामी 50 दिन में पूरी हुई थी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:31 PM
बिग बी ने बिहार पुलिस के पोस्टर पर जताया सख्त ऐतराज
बिहार पुलिस ने बिग-बी का पोस्टर हटाया, पोस्टर लगाने का उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करना था : एसपी

मुंबई/पटना। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बिहार में माओवादियों के खिलाफ पुलिस की लड़ाई में लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता भुनाए जाने पर सख्त ऐतराज जताते हुए इसे गैरकानूनी, गलत और अपमानजनक बताया है। अमिताभ ने आज अपने फेसबुक पेज पर लिखे पोस्ट में कहा कि बिहार पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए पुलिसकर्मियों की भर्ती में मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया ... यह पूरी तरह से गैरकानूनी, गलत और अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि वे (बिहार पुलिस) मेरी या ‘सोनी’ की अनुमति के बगैर ऐसा नहीं कर सकते हैं... उन्होंने इजाजत नहीं ली और उन्हें इसका इस्तेमाल फौरन बंद कर देना चाहिए ... हम अपने वकीलों से इस बारे में बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार पुलिस ने राज्य के माओवाद प्रभावित कैमूर जिले में अपनी ओर से एक पोस्टर जारी किया था जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर और एक कविता भी थी। जिला पुलिस ने माओवाद प्रभावित प्रखंड अधौरा, भगवानपुर और रामपुर में कई ऐसे पोस्टर लगाए हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन को दिखाया गया है। इस योजना का मकसद युवकों को राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों में काम करने के लिये तैयार करना है। इस पोस्टर में कहा गया है कि मारने से अच्छा है कि सुरक्षा करें। इसी तरह से एक अन्य नारे में लिखा है कि आप सपने देखें हम उन्हें साकार करेंगे। कैमूर जिला के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर सुधांशु ने कहा कि इस बारे में बच्चनजी को गलत जानकारी दी गई है, बल्कि हम लोग बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नक्सल इलाके में आमतौर पर बच्चे पढ़ते नहीं है और जो भी थोड़ा बहुत शिक्षित होते हैं, उन्हें नक्सली अपने दल में शमिल कर लेते हैं। इस बारे में जिला पुलिस द्वारा बिग-बी से अनुमति ली गई थी या नहीं इस बारे में पूछे जाने पर सुधांशु ने कहा कि वे यह नहीं समझे कि इसके लिए उनकी अनुमति की आवश्यकता होगी, क्योंकि उनके नाम का इस्तेमाल बच्चों को शिक्षित करने और समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा था। उनके नाम का इस्तेमाल किसी व्यावसायिक या पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि सोनी टीवी चैनल पर चलने वाले कार्यक्रम ‘केबीसी’ में उनका एक नारा है कि ज्ञान ही सब कुछ, इससे ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा ऐसा करने से अगर बच्चनजी को कोई कष्ट हुआ है तो वह इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं। सुधांशु ने बताया कि बच्चनजी के इस बारे में एतराज जताए जाने पर अधौरा प्रखंड में एक मात्र जगह में, जहां पुलिस द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है, लगे उनके एक बैनर को हटा लिया गया है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:37 PM
भारत के आकाश पर होगा सुखोई का राज
व्यापक तैनाती योजना तैयार

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और चीन से लगी सीमा के अलावा दक्षिण में हिंद महासागर के ऊपर के आकाश पर पूरा वर्चस्व रखने की रणनीति ध्यान में रखते हुए अपने जांबाज लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई की व्यापक तैनाती योजना तैयार की है। इस रणनीतिक तैनाती के तहत गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक और हरियाणा से लेकर तमिलनाडु तक के वायु सैनिक अड्डों की निशानदेही कर ली गई है। उच्च पदस्थ जानकार सूत्रों के अनुसार गुजरात में भुज, हरियाणा में सिरसा, बंगाल में कलैकुंडा और तमिलनाडु में तंजावूर के वायु सैनिक अड्डों पर सुखोई तैनात किए जाएंगे। यह तैनाती 2013 से लेकर 2015 तक चलती रहेगी। पिछले एक अर्से में वायु सेना चीन से लगी सीमा की चौकसी के लिए तेजपुर और छाबुआ में सुखोई तैनात कर चुकी है जबकि पाकिस्तान से लगी सीमा पर दुश्मन के अमेरिकी विमान एफ-16 तथा चीन में बने जेएफ-17 से मुकाबले के लिए जोधपुर, भटिंडा और हलवारा में अग्रिम पंक्ति के ये लड़ाकू विमान मुस्तैद किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि भुज और सिरसा में सुखोई की तैनाती अगले दो महीने में हो जाएगी और इसके बाद तंजावूर में इन लड़ाकू विमानों का स्क्वाड्रन गठित किया जाएगा। तेजपुर और छाबुआ के अड्डों को पीछे से समर्थन देने के लिए हाशिमारा और कलैकुंडा में सुखोई के स्क्वाड्रन तैयार रहेंगे, जबकि तंजावूर में तैनात सुखोई हिंद महासागर के आकाश को अभेद्य बनाएंगे। वायु सेना रूस से कुल मिलाकर 230 सुखोई विमान खरीदने वाली है। इनमें से 42 विमानों का सौदा दिसंबर में रूसी राष्टñपति ब्लादिमीर पुतिन की यात्रा के दौरान होने की संभावना है। कुल में से 140 सुखोई विमान लाइसेंस के तहत हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड में भारत में ही होना है। सुखोई विमानों की तैनाती दस साल पूरे हो चुके हैं। पहले सुखोई विमान की तैनाती पुणे के पास लोहेगांव में 2002 में हुई थी। इसके बाद बरेली में सुखोई के स्क्वाड्रन गठित किए गए। अंडमान निकोबार में भी इन विमानों की तैनाती की योजना है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:37 PM
जेटली का बेंगलूरू दौरा

बेंगलूरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा के नई पार्टी बनाने के अपने फैसले पर अटल रहने की घोषणा के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली कल रात अचानक कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। पार्टी सूत्र हालांकि भाजपा के संकटमोचक माने जाने वाले जेटली के दौरे को निजी बता रहे हैं लेकिन येदियुरप्पा के यहां शुक्रवार को अगले माह पार्टी से अलग होने की घोषणा के मद्देनजर इसे राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि जेटली पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एच. एन. अनंत कुमार के साथ यहां पहुंचे, लेकिन वे यह नहीं बता सके कि जेटली की पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई अथवा नहीं। पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाने वाले येदियुरप्पा ने नौ नवंबर को साफ कर दिया था कि वह नौ दिसंबर को हावेरी में अपनी पृथक कर्नाटक जनता पार्टी (केजीपी) के गठन की विधिवत घोषणा करेंगे और उसी दिन वह अपना इस्तीफा भी सौंपेगे। वह कई बार दोहरा चुके हैं कि पार्टी से अलग होने के उनके फैसले को कोई नहीं बदल सकता और वह अब पीछे मुड़ कर देखने वाले नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री धनंजय कुमार को केजीपी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है और नौ दिसंबर को येदियुरप्पा यह पद ग्रहण करेंगे।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:38 PM
दिग्विजय ने केजरीवाल की तुलना राखी सावंत से की

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में जुटे राजनीतिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की तुलना बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत से की है। केजरीवाल पर फिकरा कसते हुए सिंह ने टवीट किया है कि अरविंद केजरीवाल राखी सावंत की तरह हैं। ये दोनों उघाड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें दम नहीं होता। साथ ही कांग्रेसी नेता ने राखी सावंत से माफी भी मांग ली। उन्होंने ट्वीट किया कि इस तुलना के लिए राखी सावंत से क्षमा याचना। मैं उनका पुराना कद्रदान हूं। केजरीवाल ने कल खुद को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लिए डेंगू मच्छर बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं डेंगू से ज्यादा खतरनाक हूं। अगर भाजपा और कांग्रेस को काट लूंगा, तो उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:40 PM
उच्चस्तरीय बैठक बुलाएगा गृह मंत्रालय
कश्मीर में बाड़ लगाने का मामला

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थायी बाड़ लगाने की व्यावहारिकता का आकलन करने के लिए इंजीनियरिंग विशेषज्ञों और सैन्य अधिकारियों की जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाएगा । इस कदम का उद्देश्य पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ पूरी तरह बंद करना है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह करेंगे, जबकि इसमें केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी), आईआईटी और सेना की इंजीनियरिंग कार्प्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे । विशेषज्ञों से कहा जाएगा कि वे नियंत्रण रेखा पर ऐसी बाड़ लगाने की व्यावहारिकता का अध्ययन करें जो हर मौसम में टिक सके, जो बर्फीले तूफान और भारी बर्फबारी को झेल सके। बैठक में भारतीय मौसम विभाग के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। पाकिस्तान के साथ सटी नियंत्रण रेखा 740 किलोमीटर लंबी है। भारत ने लगभग 550 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगा ली है। यह कार्य 2004 में ही पूरा हो गया था। इस 550 किलोमीटर में से 83 किलोमीटर सीमा पर बाड़ तूफान या बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करना आसान हो जाता है। सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक अशोक प्रसाद की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्रालय प्रमुख संस्थानों के सिविल इंजीनियर नियंत्रण रेखा पर भेजेगा, जो स्थाई बाड़ लगाने का व्यावहारिक अध्ययन करेगा। गृह मंत्रालय बाद में एक कैबिनेट नोट तैयार करेगा, जो सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के विचारार्थ भेजा जाएगा। पहले चरण के तहत केन्द्र ने लगभग 40 रूटों को सील करने की योजना बनाई है। ये वे पारंपरिक रूट हैं, जिनके जरिए आतंकवादी घाटी में घुसपैठ करते हैं। ये रूट मुख्य रूप से उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा, गुरेज, उरी और केरन हैं, जबकि जम्मू क्षेत्र का डोडा क्षेत्र भी इन रूटों में से एक है। सेना महसूस करती है कि स्थायी बाड़ लगाने की स्थिति में उत्तर कश्मीर के कुछ गांव बाड़ के बाहर हो जाएंगे, जिससे जनता में चिन्ता व्याप्त होगी, लेकिन नागरिक प्रशासन की राय है कि ऐसी जगहों पर एक गेट बनाया जा सकता है, जो इलाके के लोगों के लिए ही आने जाने के काम आएगा। इस समय नियंत्रण रेखा पर जो बाड़ है, वह दोहरी है। बाड़ के रूप में तार लगाए गए हैं, जिनमें बिजली का करंट दौड़ता है और ये सेंसर, थर्मल इमेजिंग उपकरणों, प्रकाश प्रणाली और अलार्म से संबद्ध हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:40 PM
शरीफ ने अपने नेताओं से मुख्य न्यायाधीश के समर्थन में बयान नहीं देने को कहा

लाहौर। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के नेताओं से ऐसा कोई भी बयान देने से बचने को कहा है, जिससे ऐसा लगे कि पार्टी उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिखार चौधरी और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के बीच संभावित टकराव में चौधरी का समर्थन कर रही है। पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर सेना बागडोर संभालती है और सेना एवं न्यायपालिका के बीच टकराव की स्थिति में कोई असंवैधानिक व्यवस्था आती है, तो निश्चित तौर पर पीएमएल-एन बड़े नुकसान में रहेगी। पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने पार्टी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे ऐसा कोई बयान नहीं दें, जिससे ऐसा लगे कि पार्टी मुख्य न्यायाधीश का समर्थन कर रही है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अपने पांच साल का कार्यकाल लगभग पूरा कर चुकी है और पीएमएल-एन अगली सरकार बनाएगी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:41 PM
छह साल, 5000 पोस्टमार्टम, छुट्टी एक भी नहीं !

इंदौर। इसे पेशे के लिए गजब के जुनून और समर्पण के अलावा क्या कहा जा सकता है कि यहां सरकारी अस्पताल का एक सर्जन पिछले छह साल से बगैर नागा पोस्टमार्टम कर रहा है। यह कारनामा उन कर्मचारियों के लिए नजीर भी हो सकता है, जो कम छुट्टी मिलने को लेकर हमेशा शिकायती तेवर अपनाए रहते हैं। गोविंदवल्लभ पंत जिला अस्पताल में छह नवंबर, 2006 को शव परीक्षण विभाग शुरू किया गया था। तब से इस इकाई के प्रमुख के रूप में डॉ. भरत वाजपेयी बिना किसी अवकाश के अब तक करीब पांच हजार पोस्टमार्टम कर चुके हैं। वाजपेयी ने अपना तजुर्बा बांटते हुए कहा कि मेडिकोलीगल मामलों में पोस्टमार्टम एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह ऐसा काम है, जिसे टाला नहीं जा सकता। हालांकि, यह काम मेरे लिए खालिस जुनून बन चुका है। 51 वर्षीय सरकारी सर्जन की अगुवाई में छुट्टी से परहेज करते हुए लगातार पोस्टमार्टम करने वाली टीम की उपलब्धि कीर्तिमानों के आधिकारिक पन्नों पर भी दर्ज हो चुकी है। वाजपेयी बताते हैं कि लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड्स ने वर्ष 2011 में किसी छुट्टी के बगैर लगातार पोस्टमार्टम करने के कीर्तिमान के लिए हमारे दावे को हरी झंडी दिखाई थी। जिला अस्पताल का शव परीक्षण गृह मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की शायद सबसे छोटी फॉरेंसिक मेडिसिन इकाई है, जिसे अक्टूबर, 2011 में सूबे की पहली कम्प्यूटरीकृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का गौरव भी हासिल है। इस इकाई से वाजपेयी के दो सहयोगी संतोष बनकर और गोपाल शिन्दे भी लम्बे वक्त से जुडे हैं। वाजपेयी याद करते हैं कि पिछले छह सालो के दौरान ऐसे कई मौके आए, जब उनकी अगुवाई वाली तीन सदस्यीय टीम ने जिलाधिकारी की इजाजत पर रात को भी पोस्टमार्टम किया। आगे भी बगैर छुट्टी के लगातार पोस्टमार्टम करने की इच्छा जताते हुए इस सर्जन ने भावुक लहजे में कहा कि मैंने अपनी पेशेवर जिंदगी में अब तक जो मुकाम हासिल किया, वह मुझे ईश्वर की कृपा, दृढ़ इच्छाशक्ति और परिवार के सहयोग के बगैर कतई नहीं मिल पाता।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:42 PM
कुरैशी अब करेंगे समाज सेवा

नई दिल्ली। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी अब समाज सेवा के क्षेत्र में काम करेंगे। इस साल जून में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत होने वाले कुरैशी को हाल में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (एनबीएसए) का सदस्य नियुक्त किया गया था। अब उन्होंने समाज सेवा, खासकर दृष्टिहीनों और निरक्षरों के कल्याण के लिए काम करने का फैसला किया है। इस साल मई में अन्ना हजारे ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़ने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक इन्कार कर दिया। टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने भी उनसे इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया था। कुरैशी ने कहा कि मेरे पास वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ने के बहुत से आग्रह हैं, लेकिन मैंने शिक्षा के क्षेत्र में और निशक्तजनों के लिए काम करने का फैसला किया है। मुझे अक्सर लोकतंत्र और चुनावों पर बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है, निस्संदेह मैं ऐसा करना जारी रखूंगा क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर भारत गर्व कर सकता है। वह इस समय तीन किताबें लिख रहे हैं। इनमें से एक भारतीय चुनावों पर, दूसरी पुरानी दिल्ली पर और तीसरी गैर उर्दू भाषी लोगों के लिए उर्दू कविता पर है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:42 PM
नए सिरे से दया याचिका दाखिल करेगा सरबजीत

लाहौर। पाकिस्तान में 1990 में कई बम धमाकों में कथित रूप से अपनी संलिप्तता को लेकर मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भेजे जाने के लिए एक नई दया याचिका पर हस्ताक्षर किया है। सरबजीत के वकील ओवैस शेख ने उससे कोट लखपत जेल में मुलाकात की और उससे नई दया याचिका पर हस्ताक्षर करवाया। सरबजीत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मानवीय आधार पर परवेज खलील चिश्ती (पाक कैदी) को रिहा किए जाने के बाद भारतीय लोगों, विशेषकर मेरे परिवार ने भी उसी आधार पर मेरी रिहाई की उम्मीदें लगा ली हैं। मैं पिछले 22 साल से जेल में हूं। मैं आपसे इस सजा को समाप्त किए जाने और बाकी की मेरी जिंदगी मेरे परिवार के साथ गुजारने की अनुमति दिए जाने की मांग करता हूं। उसने कहा कि माफी जैसे काम को इस्लाम में पसंद किया जाता है और खुदा राष्ट्रपति को इस काम के लिए सबाब देगा। शेख ने बताया कि उन्होंने अपनी हाल की भारत यात्रा के सम्बंध में सरबजीत को अवगत कराया और उसके परिवारवालों की ओर से दिए गए संदेश भी उस तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि खाने-पीने की कुछ सामग्री, रोजमर्रा के इस्तेमाल की कुछ चीजें तथा आठ हजार पाकिस्तानी रुपए भी उसे दे दिए गए हैं। वकील ने बताया कि उन्हें सरबजीत के हस्ताक्षर वाला एक और पत्र भी मिला है जो भारत की जनता और वहां की सरकार को सम्बोधित है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:43 PM
कराची में हिंसा में 24 की मौत

कराची। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में विभिन्न घटनाओं में कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की सूचना है। कराची में फिर से हिंसा भड़क उठी। मोटरसाइकिल सवार सशस्त्र बंदूकधारियों ने अहले सुन्नत वल जमात द्वारा संचालित एक प्रसिद्ध मदरसे के समीप चाय की दुकान पर बैठे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। डीआईजी (पूर्वी जोन) शाहिद हयात ने बताया कि घटना में मदरसे के कुछ छात्रों समेत कम से कम छह लोग मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है। नॉर्थ नजीमाबाद में सैफी कॉलेज के सामने इसी प्रकार की एक अन्य घटना में मोटरसाइकिल सवार सशस्त्र बंदूकधारियों ने एक कार में सवार तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। कार में सवार एक व्यक्ति एक साप्ताहिक पत्रिका का संपादक बताया जाता है। बलूचिस्तान इलाके में शिया हाजरा समुदाय के तीन सदस्यों की एक अन्य घटना में गोली मार कर हत्या कर दी गई। ये हत्याएं ऐसे समय में हुई हैं, जब कराची में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शिरकत कर रहे हैं। इन घटनाओं को अधिकतर मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने अंजाम दिया। हालांकि सिंध प्रांत की सरकार ने शुक्रवार की रात को ही मुहर्रम को देखते हुए मोटरसाइकिलों पर चालक के अलावा पीछे किसी अन्य सवारी को बैठाने पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। शहर के अन्य हिस्सों में भी लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाए जाने की अन्य घटनाएं जारी रहीं, जिनमें कई लोग मारे गए।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:43 PM
नशे की लत पर राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण कराएगी सरकार

नई दिल्ली। युवाओं में नशीले पदार्थों के बढ़ते चलन को रोकने के लिए सरकार इनके इस्तेमाल और विभिन्न राज्यों में नशा रोधी कार्यक्रमों में होने वाली कमियों के बारे में राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण कराएगी। यह सर्वेक्षण दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्थान (एनएसएसओ) द्वारा किए जाने वाले इस सर्वेक्षण में नशीले पदार्थों के प्रयोगकर्ताओं, विभिन्न वर्जित पदार्थों की किस्मों और इन पर रोक लगाने के साधनों के आंकड़े विभिन्न राज्यों से इकट्ठे किए जाएंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई राज्यों में युवाओं के बीच नशीले पदार्थों का सेवन चेतावनी के स्तर तक बढ़ गया है। हम पहले ही पंजाब, मणिपुर और कुछ अन्य राज्यों की सरकार के साथ होने वाली समस्याओं के बारे में बता चुके हैं। सर्वेक्षण से विश्वसनीय आंकड़े मिलने से इस समस्या से निपटा जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:44 PM
दीपावली की रात नजर नहीं आएगा सूर्य ग्रहण

नई दिल्ली। आकाशीय परिघटना देखने के उत्साहीजन दीपावली की रात लगने वाला इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे क्योंकि वह अपने देश में नजर नहीं आएगा। प्लेनेटरी सोसाइटी आॅफ इंडिया के निदेशक एन. रघुनंदन ने बताया कि इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 13 नवंबर की रात में लगेगा, लेकिन यह भारत में नजर नहीं आएगा। उन्होंने बताया कि यह आकाशीय परिघटना आस्ट्रेलिया, पोलीनेशिया, दक्षिण प्रशांत सागर, अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों तथा दक्षिण अमेरिका के आधे क्षेत्र समेत ज्यादातर गैर रिहायशी स्थानों में नजर आएगी। उन्होंने बताया कि पूर्ण सूर्य ग्रहण महज चार सेकंड रहेगा। इस आकाशीय परिघटना का प्रारंभिक नजारा आस्ट्रेलियावासियों को नजर आएगा। भारतीय समयानुसार यह 13-14 नवंबर की दरम्यानी रात को एक बजकर आठ मिनट पर शुरू होगा और सुबह सवा छह बजे खत्म हो जाएगा। पूर्ण सूर्य ग्रहण तीन बजकर 42 मिनट पर होगा। चंद्रमा जब पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है, तब सूर्य ग्रहण लगता है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:45 PM
गांधीजी के प्रपौत्र का चयन कंसास स्टेट असेंबली में

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19707&stc=1&d=1352659518

वाशिंगटन। बीते छह नवंबर को हुए आम चुनावों में गांधी जी के एक प्रपौत्र का चुनाव अमेरिका की कंसास स्टेट असेंबली में हो गया है। रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव में खड़े हुए 72 वर्षीय शांति गांधी ने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी थियोडोर एंस्ले ‘टैड’ को कंसास के 52 असेंबली जिलों के लिए हुए चुनावों में नौ प्रतिशत अंकों से हरा दिया। शांति गांधी महात्मा गांधी के पौत्र स्वर्गीय कांतिलाल और उनकी पत्नी स्वर्गीय सरस्वती गांधी के पुत्र हैं। पेशे से शांति गांधी हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। बॉम्बे विश्वविद्यालय से चिकित्सा में स्नातक करने के बाद वे 1967 में अमेरिका आ गए थे। उन्होने वर्ष 2010 में कंसास राज्य के तोपेका शहर में स्टोरमोंट वेल अस्पताल से सेवानिवृति ले ली थी। कंसास के राज्य सचिव की घोषणा के अनुसार, इन चुनावों में गांधी को 6,413 वोट मिले, जबकि एंस्ले को 5,357 वोट मिले।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:47 PM
मायावती ने की मनमोहन से मुलाकात

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार के सहयोगी दलों का समर्थन सुनिश्चित करने का सिलसिला तेज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती से मुलाकात की। बसपा प्रमुख के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक प्रधानमंत्री के सरकारी निवास, 7 रेसकोर्स रोड पर लंच के दौरान हुई। बैठक में जाने से पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इस मुलाकात को शीतकालीन सत्र से जोड़ कर न देखा जाए। उनकी पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है और इस तरह की बैठकें रूटीन हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला के साथ बैठक की थी। 22 नवंबर को शुरूहोने वाले संसद के सत्र से पहले उनका अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार से तृणमूल कांग्रेस की विदाई के बाद सपा और बसपा का बाहर से समर्थन जारी रहना सरकार के लिए बहुत अहम हो गया है। सरकार मल्टी ब्रांड फुटकर कारोबार में सीधे विदेशी निवेश, भ्रष्टाचार एवं काले धन से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष के हमलों का सामना करने के लिए पहले अपने सहयोगी दलों को एकजुट कर रही है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:47 PM
केंद्रीय विश्वविद्यालय अब स्वयं शुरू कर सकेंगे नए पाठ्यक्रम

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की मंजूरी बिना भी अब केंद्रीय विश्वविद्यालय नया पाठ्यक्रम और नया विभाग शुरू कर सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हाल ही में मंत्रालय और केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक में इस पर सहमति बनी। इस विषय में केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की अगली बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है। अभी नए विभाग अथवा कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालयों को एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड में मानव संसाधन विकास मंत्री के अलावा सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, सीबीईएसई के अध्यक्ष, यूजीसी के अध्यक्ष आदि सदस्य होते हैं और यह उच्च शिक्षा पर निर्णय करने वाली शीर्ष संस्था है। उद्योगों के साथ विश्वविद्यालयों के सहयोग तथा शोधकार्य को बढ़ावा देने और इस दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा बाहर से कराने का भी प्रस्ताव किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए पांच सदस्यीय समीक्षा समिति का गठन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद शामिल होंगे। उच्च शिक्षा संस्थाओं में डिग्रियों को बिना किसी बाधा के मान्यता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय उच्च शिक्षा पात्रता ढांचा का प्रस्ताव किया गया है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:48 PM
फ्लोरिडा में भी ओबामा का परचम

वाशिंगटन। दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के चार दिन बाद बराक ओबामा को आखिरकार फ्लोरिडा में भी विजेता घोषित कर दिया गया। फ्लोरिडा के इन नतीजों के बाद ओबामा के पक्ष में इलेक्टोरल कालेज के वोटों की संख्या 332 हो गई। छह नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद फ्लोरिडा के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि ओबामा 74 हजार वोटों से आगे हैं और उन्हें 50 प्रतिशत वोट हासिल हो चुके हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन प्रत्याशी मिट रोमनी के पास 49.1 प्रतिशत ही वोट हैं। इलेक्टोरल कालेज के 29 वोट वाले फ्लोरिडा में महत्वपूर्ण जीत के बाद अब ओबामा के पास कुल 332 इलेक्टोरल कालेज वोट हैं, जबकि रोमनी के पास इन वोटों की संख्या 206 ही है। राज्य के 67 प्रांतों ने अपनी गणनाएं पूरी करके उन्हें राज्य सचिव को सौंप दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति को चुनने वाले इलेक्टोरल कालेज में कुल 538 सदस्य हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए एक प्रत्याशी के पास कम से कम 270 वोट होने जरूरी हैं। 2008 के चुनावों में ओबामा को 365 इलेक्टोरल कालेज के वोट मिले थे, जबकि तब उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी जॉन मैक्केन को 173 वोट ही मिले थे। फ्लोरिडा की मतगणना में हुई देरी की मुख्य वजह लंबी कतारें और अनुपस्थित मतदाताओं को माना गया। हालांकि ओबामा बिना फ्लोरिडा के नतीजों के ही इस चुनाव को जीत चुके थे।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:48 PM
रायस विदेश सम्बंध समिति के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

वाशिंगटन। भारत के मित्र और प्रभावशाली रिपब्लिकन सांसद एड रायस ने विदेश मामलों सम्बंधी समिति के अध्यक्ष पद पर अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया है। परमाणु परीक्षणों के बाद भारत के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को हटवाने तथा वर्ष 2008 में ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौते को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले रायस ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सांसद ऐलिना रोस लेटिनेन विदेश मामलों सम्बंधी सदन की समिति से इस्तीफा दे रही हैं। रोस, रायस की उम्मीदवारी का समर्थन कर रही हैं। प्रतिनिधि सदन की समिति को लिखे एक पत्र में रोस ने कहा है कि रायस एक योग्य सदस्य हैं जो समय-समय पर विभिन्न मसलों पर अपना योगदान देकर अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं। एड एक बेहतरीन अध्यक्ष साबित होंगे और मैं अगली कांग्रेस में समिति की अगुवाई करने के लिए उनकी उम्मीदवारी का मजबूती से समर्थन करती हूं। रायस पाकिस्तान के बेहद मुखर विरोधी रहे हैं। विशेष रूप से आतंकवादी संगठनों समर्थन के तो वह घोर विरोधी हैं। भारत- अमेरिका सम्बंधों को मजबूती प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले रायस ने कांग्रेस में इंडिया काकस बनाने में मदद की जो आज सदन का सबसे बड़ा समूह है और इसकी सदस्य संख्या 112वीं कांग्रेस में 137 तक हो गई है, जो कभी मात्र आठ तक सीमित थी।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:51 PM
भारतीय-अमेरिकी मूल के पहले केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं राज शाह

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19708&stc=1&d=1352659881

वाशिंगटन। अमेरिका की ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ के प्रमुख भारतीय-अमेरिकी मूल के राज शाह को बराक ओबामा के मंत्रिमंडल की सदस्यता के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है। अपने दूसरे कार्यकाल के लिए ओबामा एक नई टीम का गठन कर रहे हैं। शाह ने खुद को यूएसएआईडी के सबसे सफल प्रशासकों में से एक के रूप में खुद को स्थापित किया है। यह एजेंसी विश्वभर में आर्थिक विकास और मानवीय मदद पहुंचाने के लिए जानी जाती है। प्रशासनिक और राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, यूएसएआईडी के सफल प्रशासक और ओबामा के प्रति उनके दृढ़ समर्थन के चलते राज मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य व मानवीय सेवा मंत्री, कृषि मंत्री और शिक्षा मंत्री में से किसी एक पद के लिए पूरी तरह योग्य साबित होंगे। इसके अलावा 39 वर्षीय शाह को अपनी उपलब्धियों और दोनों पक्षों से मिलने वाले समर्थन के चलते सीनेट से सहमति हासिल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। फिलहाल व्हाइट हाउस ने नई नियुक्ति या उसकी संभावना से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी से विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और राजस्व मंत्री टिमोथी गीथनर समेत मंत्रिमंडल की नई नियुक्तियों के बारे में कई बार पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरे पास कोई भी घोषणा करने के लिए किसी व्यक्ति का नाम नहीं है। जनवरी 2010 में यूएसएआईडी प्रमुख चुने जाने से पूर्व शाह ने बिल और मिलिंडा गेट्स की संस्था में काम किया था।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:52 PM
शीतकालीन सत्र से पहले वक्फ विधेयक को अंतिम रूप देने की कोशिश

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय देश में वक्फ के प्रबंधन एवं प्रशासन को मजबूत करने के मकसद से लाए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक-2010 को अंतिम रूप देकर इसे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में पेश करने की कोशिश कर रहा है। आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हालांकि विधेयक के मौजूदा स्वरूप को लेकर अपना विरोध जता रहा है। विधेयक को अंतिम रूप देने की कोशिश के मद्देनजर अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान ने आगामी 17 नवंबर को 30 राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों के वक्फ बोर्डों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक का मुख्य एजेंडा इस विधेयक पर मंथन करना है। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि केबिनेट में हालिया फेरबदल के दौरान मंत्री बने रहमान खान इस विधेयक को पारित कराने के इच्छुक हैं, हालांकि वह इस संदर्भ में मुस्लिम संगठनों के एतराज और उनकी मांग के संदर्भ में भी बातचीत कर रहे हैं। वक्फ विधेयक साल 2010 में लोकसभा में पारित हो गया था, लेकिन मुस्लिम संगठनों के कड़े विरोध के बाद इसे कांग्रेस नेता सैफुद्दीन की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था। समिति अपनी सिफारिशें सौंप चुकी है, हालांकि मुस्लिम संगठन विधेयक के संशोधित स्वरूप को लेकर भी विरोध कर रहे हैं। केंद्रीय वक्फ परिषद के तत्वावधान में बुलाई गई राज्य वक्फ बोर्डों की बैठक में इस विधेयक को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से सुझाए गए संशोधनों पर भी गौर किया जाएगा। परिषद के सचिव अली अहमद खान ने कहा कि इस बैठक में मुख्य रूप से वक्फ विधेयक पर चर्चा की जाएगी। कोशिश यह होगी कि कुछ संशोधन के साथ इसे अंतिम रूप दे दिया जाए। वैसे कोई भी फैसला मंत्रालय को करना है। हम यही चाहते हैं कि इसे जल्द कानूनी रूप दिया जाए ताकि देश में वक्फ के प्रबंधन एवं प्रशासन को ज्यादा मजबूती मिल सके। उधर, पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस विधेयक के संशोधित स्वरूप का विरोध करते हुए कहा है कि इस विधेयक में सुधार की जरूरत है। उसका कहना है कि विधेयक में कई खामियां हैं। सबसे बड़ी खामी वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किए जाने की है। अवैध कब्जे रोकने एवं उन्हें हटाने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दी जाए। बोर्ड के प्रवक्ता अब्दुल रहीम कुरैशी ने कहा कि हमने इससे पहले के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री सलमान खुर्शीद के समक्ष 28 संशोधन रखे थे, लेकिन उन्होंने इन पर कोई अमल नहीं किया। हमने रहमान खान को पत्र लिखा है और जल्द ही इस बारे में उनसे मुलाकात करेंगे।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:53 PM
विदेश मंत्रालय ने यू ट्यूब के साथ शुरू किया अभियान

मुंबई। विदेश मंत्रालय ने अपनी ‘इंडिया इज ए विजुअल जर्नी’ लघु फिल्म प्रतियोगिता के दूसरे चरण की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य शौकिया और अनुभवी फिल्मकारों के माध्यम से देश के अनूठे नजारों को सामने लाना है। यह प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण है। इस साल इसे बड़ी धूमधाम के साथ शुरू किया गया है, जिसके लिए यू ट्यूब से विशेष करार भी किया गया है। मंत्रालय और यू ट्यूब के बीच करार की घोषणा इस सप्ताहांत में हुई। मंत्रालय ने फिल्मकार अनुराग कश्यप के साथ भी समझौता किया है जो पांच लघु फिल्में बनाएंगे। कश्यप ने विजेता को उनकी फिल्म के एक सीक्वेंस का निर्देशन करने की पेशकश करने का भी मन बनाया है। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव रिया गांगुली दास ने कहा कि पिछले साल स्पर्द्धा में 42 देशों से 250 प्रविष्टियां आई थीं और उम्मीद है कि इस साल इनकी संख्या में इजाफा होगा। मंत्रालय की ओर से प्रतिस्पर्द्धा का संचालन संभाल रही एजेंसी के अक्षय टंडन ने कहा कि पिछले साल मार्केटिंग के स्तर पर कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया और सारे प्रयास डिजिटल जगत तक ही सीमित थे। यू ट्यूब के एशिया प्रशांत प्रमुख एडम स्मिथ ने कहा कि यह पहल यू ट्यूब इंडिया के लिए विकास का अगला चरण बनेगी। प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी 9 फरवरी, 2013 तक पांच मिनट की फिल्म अपलोड कर सकते हैं। ये फिल्में ‘इंडिया इज अनफॉरगेटेबल’, ‘इंडिया इज इनक्रेडिबल’ और ‘इंडिया इज व्हेयर आर यू’ श्रेणियों के तहत यू ट्यूब के विशेष चैनल पर भेजी जा सकती हैं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:53 PM
भाजपा-झामुमो के बीच सत्ता भागीदारी का समझौता नहीं : सिन्हा

बोकारो (झारखंड)। झारखंड मुक्ति मोर्चा के दावे के कुछ दिन बाद सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि दोनों दलों के बीच सत्ता भागीदारी का कोई समझौता नहीं हुआ था। सिन्हा ने कहा कि शिबू सोरेन जो करना चाहते हैं, उसके लिए वह स्वतंत्र हैं, लेकिन भाजपा और झामुमो के बीच ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ था। वह सोरेन के इस दावे के जवाब में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि दोनों दलों के बीच सत्ता भागीदारी का समझौता हुआ था और यह जनवरी में खत्म हो जाएगा। सोरेन ने सात नवम्बर को बोकारो में कहा था कि झामुमो और भाजपा के बीच झारखंड में सत्ता भागीदारी का 28 महीने का समझौता हुआ था और यदि भाजपा फॉर्मूले का पालन नहीं करती तो झामुमो के लिए संप्रग के साथ जाने का विकल्प खुला है। झामुमो नेता ने यह भी कहा था कि इस तरह के फॉर्मूले पर सत्तारूढ़ भाजपा के गठबंधन सहयोगी झामुमो और आजसू के नेताओं की मौजूदगी में 11 सितंबर, 2010 को मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के सत्ता संभालने से पहले सहमति हुई थी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी पहले ही इस तरह के किसी समझौते से इन्कार कर चुके हैं। इस बीच प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बालमुचू ने रांची में कहा कि झामुमो जहां इस तरह के समझौते की बात कह रहा है, वहीं भाजपा इससे इन्कार कर रही है, इसका मतलब यह है कि दोनों में से किसी ने विश्वासघात किया है और लोगों को इस बारे में पता चलना चाहिए। हम राज्य के गठन में गुरु जी (सोरेन) के योगदान को स्वीकार करते हैं और इसका सम्मान करते हैं, लेकिन भाजपा के साथ बंधे होेने से उनकी वह छवि खराब हो रही है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:54 PM
एफएसए में किए जाएं और बदलाव : बिजली मंत्रालय

नई दिल्ली। बिजली मंत्रालय ने मॉडल र्इंधन आपूर्ति समझौते (एफएसए) में कुछ बदलाव करने की मांग की है। कोल इंडिया लिमिटेड को बिजली कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तय समय सीमा नवंबर के अंत तक इस समझौते पर हस्ताक्षर करना है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि बिजली मंत्रालय ने हाल ही में कोयला मंत्रालय को पत्र लिखकर समझौते के प्रारूप में कुछ और तब्दीली की मांग की है। इन बदलावों में कोयला गंतव्यों पर कोयले का संयुक्त सैंपल लेना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय को लिखे पत्र में बिजली मंत्रालय ने कहा था कि एफएसए को उपभोक्ताओं के अनुकूल होना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पिछले सप्ताह बिजली कंपनियों को बिजली की बिक्री से जुड़े प्रतिबद्ध समझौते होने के बावजूद नवंबर के आखिर तक र्इंधन आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। बैठक में फैसला किया गया कि बिजली कंपनियों के साथ दीर्घकालिक और मध्यम अवधि खरीद समझौते के साथ एफएसए पर हस्ताक्षर किया जा सकता है, बशर्ते बिजली मंत्रालय इस बात की पुष्टि करे कि यह उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है। अब तक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के साथ लैंको और अडाणी समेत 30 बिजली कंपनियों ने समझौता किया है। सीईआरसी प्रमुख के पद के लिए मांगा आवेदन : सरकार ने केंद्रीय बिजली नियामक आयोग (सीईआरसी) के अध्यक्ष के पद के लिए आवेदन मांगा है जो अगले साल जून में खाली होने वाला है। बिजली मंत्रालय ने हाल ही में जारी परिपत्र में कहा कि सीईआरसी का पद नौ जून 2013 को खाली होगा। इस रिक्ति को भरने का प्रस्ताव है। अध्यक्ष के अलावा नियामक में तीन सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:55 PM
एसएमएस इंटरकनेक्शन न रोके वोडाफोन : टीडीसैट

नई दिल्ली। दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने वोडाफोन को निर्देश दिया है कि वह लूप मोबाइल के नेटवर्क से शुरू (ओरिजनेट) होने वाले एसएमएस का इंटरकनेक्शन नहीं रोके। न्यायाधिकरण ने दोनों कंपनियों के बीच 86.70 करोड़ रुपए के एसएमएस टर्मिनेशन चार्ज विवाद मामले में यह व्यवस्था दी। न्यायाधिकरण ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए कहा है कि लूप मोबाइल तथा वोडाफोन, दोनों पक्षों को सुने जाने की जरूरत है। इसके साथ ही न्यायाधिकरण ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच कोई लिखित समझौता नहीं हुआ है और किसी ने भी कोई शुल्क नहीं चुकाया है। टीडीसैट सदस्य पी के रस्तोगी ने अपने आदेश में वोडाफोन से कहा है कि वह लूप मोबाइल के एसएमएस का इंटरकनेक्शन बंद नहीं करे। लूप मोबाइल (पूर्ववर्ती बीपीएल मोबाइल) ने इस बारे में याचिका दायर की थी।

भारतीय दूरसंचार बाजार से नहीं निकलेगी सिस्तेमा :

रूस की कंपनी सिस्तेमा ने कहा है कि वह भारतीय दूरसंचार बाजार से बाहर नहीं निकलेगी क्योंकि कंपनी को शीर्ष अदालत में दायर सुधार (क्यूरेटिव) याचिका का सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद है। एसएसटीएल के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी वसेवोलोद राजानोव ने कहा कि निश्चित रूप से हम कारोबार में बने रहेंगे। हमने जो कानूनी रास्ता अपनाया है, उससे हमें उम्मीद है। हम उम्मीद करते हैं कि उच्चतम न्यायालय हमारी सुधार याचिका पर विचार करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या एसएसटीएल अपनी सेवा जारी रखने के लिए अधिग्रहण का रास्ता अपनाएगी, रोजानोव ने कहा कि हमने कभी इससे इन्कार नहीं किया कि हमारी संभावित अधिग्रहण में रुचि है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:55 PM
एचटीसी व एप्पल में वैश्विक समझौता

ताइपे। ताइवान की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने कहा है कि उसने प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के साथ वैश्विक समझौता किया है। इसके साथ ही दोनों कंपनियों के बीच सभी बकाया कानूनी विवाद समाप्त हो जाएंगे। एचटीसी के बयान में कहा गया है कि इस सौदे में पेटेंट पर दस साल का लाइसेंसिंग समझौता भी शामिल है। इसमें ब्योरा नहीं दिया गया है। एचटीसी के सीईओ पीटर छोउ ने बयान में कहा कि एचटीसी को एप्पल के साथ अपना विवाद सुलझाते हुए खुशी हो रही है और एचटीसी अब मुकद्मेबाजी के बजाय नवोन्मेष पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक ने एक बयान में कहा है कि हमें एचटीसी के साथ समझौते की खुशी है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 10:56 PM
सबसे तेज दौड़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था : ओईसीडी
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन ने व्यक्त किया अनुमान

पेरिस। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के मुताबिक अगले 50 वर्षों में भारत की आर्थिक विकास दर दुनिया में सबसे तेज होगी, लेकिन इसके बावजूद प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश का दर्जा सबसे निचले पायदान से महज एक स्तर ऊपर होगा। ओईसीडी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2011 से 2060 के बीच भारत की अर्थव्यवस्था सालाना 4.9 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ेगी। इस दौरान लोगों की प्रति व्यक्ति औसत आय में भी 7 गुना इजाफा होगा। लेकिन इसके बावजूद लोगों की आर्थिक समृद्धि के मामले में दुनिया में भारत का दर्जा सबसे निचले पायदान से एक स्तर ही ऊपर रहेगा। ओईसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2011 में प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत का दर्जा सबसे नीचे रहा था। अगले 50 वर्षों में भी इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा और यह इस मामले में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देश इंडोनेशिया से महज एक पायदान ऊपर होगा। हालांकि चीन तीसरे पायदान से चढ़कर 16 वें पायदान पर पहुंच जाएगा। इसके उलट प्रति व्यक्ति आय के मामले में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर होगा। इसके बाद अमेरिका, आस्ट्रेलिया, नार्वे और लक्जमबर्ग का नंबर होगा। ओईसीडी का मानना है कि अगले 50 वर्षों में चीन की आर्थिक विकास दर भी तेजी से बढ़ते हुए भारत और इंडोनेशिया के बाद तीसरे नंबर पर होगी। इन तीनों ही देशों में प्रति व्यक्ति आय इस अवधि में सात गुना बढ़ जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक अगले 50 वर्षों में लोगों के रहन-सहन का स्तर अमेरिकी लोगों के मौजूदा प्रति व्यक्ति आय से 25 फीसदी ऊपर हो जाएगा, लेकिन वहीं भारतीय लोगों की प्रति व्यक्ति आय अमेरिकी लोगों के मौजूदा स्तर के करीब आधे तक ही पहुंच पाएगी। हालांकि वर्ष 2020 तक चीन की आर्थिक विकास दर भारत और इंडोनेशिया से अधिक रहने के बावजूद इसके आगे वह इन दोनों ही देशों से पिछड़ जाएगा। इसकी बड़ी वजह श्रम करने वाले आयु वर्ग के लोगों मे कमी से देश के उत्पादन में श्रमिकों का घटता योगदान होगा। ओईसीडी के मुताबिक इसके उलट इस अवधि में भारत में मानव संसाधन विकास दर दुनिया में सबसे अधिक 0.8 प्रतिशत रहेगी, जबकि चीन में यह 0.6 प्रतिशत और ब्रिटेन में यह 0.2 प्रतिशत होगी। ओईसीडी की रिपोर्ट में सबसे प्रमुख बात यह कही गई है कि अगले 50 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिकी अर्थव्यवस्था से भी बड़ी हो जाएगी। मौजूदा समय भारत की अर्थव्यवस्था एक हजार अरब डॉलर की आंकी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016 तक चीन की अर्थव्यवस्था अमेरिकी अर्थव्यवस्था से बड़ी होगी, लेकिन आगे इसमें धीमापन आ जाएगा और भारतीय अर्थव्यवस्था इसे पीछे छोड़ देगी। इस तरह जी सात समूह के यह दोनों ही देश दुनिया में अपनी आर्थिक समृद्धि का परचम लहराते नजर आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2060 तक वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में बड़े बदलाव दिखेंगे और वैश्विक अर्थव्यवस्था में दुनिया के देशों की भागीदारी में काफी फेरबदल होगा। चीन की अर्थव्यवस्था वर्ष 2012 तक यूरोपीय अर्थव्यवस्था से आगे निकल चुकी होगी। इस अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था भी जापान को पछाड़ चुकी होगी और अगले 20 वर्षों में यूरो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था से आगे निकल जाएगी। रिपोर्ट के अुनसार 2011 में विश्व अर्थव्यवस्था में भारत की भागीदारी जहां सात प्रतिशत रही थी, वहीं 2030 तक यह बढ़कर 11 प्रतिशत हो जाएगी और वर्ष 2060 तक इसके 18 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। रिपोर्ट में भारत की इस आर्थिक समृद्धि के बखान के बावजूद इसे एक बडी विडंबना कहा गया है कि देश की जनता के जीवन स्तर में इस आर्थिक समृद्धि का मामूली असर ही दिखेगा। ओईसीडी 34 देशों का एक ऐसा संगठन है जिसमें अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसे दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 11:13 PM
गड़बड़ी करने वालों पर लगेगी लगाम : एनटीपीसी
बिजली उत्पादक कंपनी ने स्थापित की मजबूत निगरानी प्रणाली

नई दिल्ली। बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने कामकाज में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर लगाम लगाने के लिए मजबूत निगरानी प्रणाली स्थापित की है। साथ ही निलंबित इकाइयों को भविष्य की परियोजनाओं में भाग लेने की अनुमति देने से पहले उनके कामकाज की जांच करने का निर्णय किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की उत्पादन क्षमता फिलहाल 39,674 मेगावाट है, जिसे 2032 तक बढ़ाकर 1,28,000 मेगावाट करने का लक्ष्य है। सूत्रों ने कहा कि एनटीपीसी ने गलत काम करने वाले ठेकेदारों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाया है। परियोजना प्रबंधन, क्रियान्वयन के साथ इंजीनियरिंग तथा गुणवत्ता आश्वासन क्षमता से जुड़े विभिन्न मुद्दों का अनुपालन नहीं करने को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। निगरानी प्रणाली मजबूत बनाने की प्रक्रिया के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी निलंबित ठेकेदारों को निलंबन अवधि समाप्त होने के बाद फिर से परियोजना में शामिल होने की अनुमति देने से पहले उसके कामकाज की समीक्षा करेगी। सूत्रों ने कहा कि जो अनुबंधकर्ता निलंबित है। वे निलंबन अवधि समाप्त होने के बाद स्वत: भविष्य की परियोजना का ठेका प्राप्त करने के लिए योग्य नहीं हो जाएंगे। उन्हें परियोजना में भाग लेने की अनुमति देने से पहले कड़ी निगरानी प्रणाली से गुजरना होगा। अबतक एनटीपीसी ने धोखाधड़ी के आरोप में 13 इकाइयों को कंपनी की कारोबारी गतिविधियों से निलंबित किया है। निलंबन अवधि तीन साल से लेकर अनिश्चित अवधि तक के लिए है। ग्रिफिन खानों से कोयला उत्पादन बढ़ाएगी लैंको : लैंको इंफ्राटेक की 2015 तक आस्ट्रेलिया स्थित ग्रिफिन खानों से उत्पादन चौगुना करने की योजना है। विविध कारोबार से जुड़े समूह ने ग्रिफिन कोयला परिसंपत्ति 73 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर में पिछले वर्ष मार्च में खरीदी थी। लैंको इंफ्राटेक के मुख्य परिचालन अधिकारी (वित्त) टी आदिबाबु ने कहा कि ग्रिफिन खान से उत्पादन फिलहाल 36 से 37 लाख टन कोयला है और अगले वर्ष अप्रैल तक इसे बढ़ाकर 47 से 50 लाख टन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्रिफिन खानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेंगी। योजना के तहत उत्पादन को बढ़ाकर 2015 तक करीब 1.6 करोड़ टन करने का लक्ष्य है। हालांकि उन्होंने उत्पादन बढ़ाने की विस्तृत योजना का खुलासा नहीं किया। नादर्न आयरन के अधिग्रहण से हटी बिडला समूह की इकाई : आदित्य बिड़ला समूह ने आस्ट्रेलिया की नादर्न आयरन लि. में हिस्सेदारी खरीदने की योजना से खुद को अलग कर लिया है। कंपनी ने इसके लिए आस्ट्रेलियाई फर्म की सिडवारंगेर लौह परियोजना में उत्पादन में होने वाले उतार-चढ़ाव तथा उसका लागत पर पड़ने वाले प्रभाव का हवाला दिया है। नादर्न आयरन (एनएफई) ने आस्ट्रेलियाई प्रतिभूति एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि तीन नवंबर को एसेल माइनिंग ने एनएफई को सूचित किया कि दूसरी अवस्था के दो विस्तृत जांच के बाद वह इस समय प्रस्ताव देने की स्थिति में नहीं है। कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाली गैर-सूचीबद्ध एसेल माइनिंग ने जुलाई में अपनी बोली 8.53 प्रतिशत बढ़ाकर 1.40 आस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति शेयर एनएफई को देने की पेशकश की थी। इस लिहाज से यह सौदा 51.8 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का था। पहली पेशकश में कंपनी आस्ट्रेलियाई खनन कंपनी के निदेशक मंडल को प्रभावित करने में असमर्थ रही थी। संशोधित पेशकश के बाद नार्दन आयरन ने एसेल माइनिंग को अपनी संपत्ति का दूसरी अवस्था का अध्ययन करने की अनुमति दी थी। पिछले महीने कंपनी ने अंतिम बोली के लिए विस्तारित समयसीमा नवंबर की शुरुआत रखी थी। एनएफई ने कहा कि एसेल माइनिंग ने बोली से हटने का कारण सिडवारांगेर परियोजना में उत्पादन में उतार-चढ़ाव तथा उसका लागत पर पड़ने वाले प्रभाव को बताया है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 11:14 PM
शेयरधारकों को दिवाली पर छूट दे रहीं कंपनियां

नई दिल्ली। सालाना आम बैठक के मौके पर खाने के सामान और दूसरे रियायती कूपन देकर शेयरधारकों को खुश करने वाली सूचीबद्ध कंपनियां अब दिवाली के मौके को भी अपने निवेशकों को रिझाने के अवसर के तौर पर देख रही हैं। कई कंपनियां इस अवसर पर उत्पादों पर रियायत देकर जहां एक तरफ अपनी बिक्री बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं अपने शेयरधारकों को भी खुश कर रही हैं। कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स समेत कई सूचीबद्ध कंपनियां विशेष तौर पर अपने शेयरधारकों को लैपटॉप और टैबलेट कंप्यूटर्स जैसे उत्पादों पर 20 फीसद तक की छूट और कुछ मुफ्त उपहार दे रही हैं। बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि सूचीबद्ध कंपनियों के मामले में इस तरह की रियायत देना कोई आम बात नहीं है। कुछ समय से कंपनियां अपनी सालाना रिपोर्ट के साथ निवेशकों को रियायती कूपन भी जारी करती रही हैं। लेकिन दिवाली के अवसर पर रियायतों की पेशकश नई शुरुआत है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 11:14 PM
एनएसई विश्व का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार

नई दिल्ली। सूचीबद्ध निवेश कोषों की संख्या के लिहाज से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) विश्व के चौथे सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज के तौर पर उभरा है। हालांकि इस तरह के कोषों के कारोबार के मामले में यह नीचे है। वर्ल्ड फेडरेशन आॅफ एक्सचेंजेस (डब्ल्यूएफई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए निवेश कोषों की कुल संख्या के मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज शीर्ष पायदान पर है। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के अंत तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध निवेश कोषों की संख्या घटकर 1,060 पर आने के बावजूद एनएसई ऊंचा रैंक बनाए रखने में कामयाब रहा। जनवरी में इन कोषों की संख्या 1,223 थी। सूचीबद्ध निवेश कोषों के मामले में शीर्ष तीन पायदान पर लक्जमबर्ग स्टॅक एक्सचेंज, बीएमई स्पैनिश एक्सचेंज और ड्यूश बोर्स हैं।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 11:15 PM
बांग्लादेश, भूटान में आप्टिकल फाइबर बिछाएगी रेलटेल

नई दिल्ली। रेलटेल ने बांग्लादेश और भूटान में आप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने की योजना बनाई है। रेलवे की दूरसंचार इकाई रेलटेल की स्थापना सितंबर 2000 में की गई थी। रेलटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम बांग्लादेश में ब्रॉडबैंड नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए 80 करोड़ रुपए का काम हासिल करने की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा, हमें भूटान में 10 करोड़ रुपए का ठेका मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी तक देश में 42 हजार किलोमीटर रेलमार्ग आप्टिकल फाइबर नेटवर्क के दायरे में है और रेलटेल अतिरिक्त 10 हजार किलोमीटर मार्ग को इसके दायरे में लाने की प्रक्रिया में है। अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने पूर्वोत्तर में आॅप्टिकल फाइबर नेटवर्क विस्तार परियोजना को मंजूरी दे दी है। रेलटेल को करीब 50 हजार ग्राम पंचायतों में नेटवर्क बिछाने के लिए पूर्वोत्तर की परियोजना सौंपी जा रही है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 11:15 PM
त्यौहारों के दौरान बढ़ी चॉकलेट की मांग : ऐसोचैम

नई दिल्ली। उद्योग मंडल ऐसोचैम ने कहा है कि इस त्यौहारी मौसम में चॉकलेट की मांग बढ़ रही है क्योंकि कंपनियां उपहार के तौर पर चॉकलेट देना पसंद कर रही हैं। ऐसोचैम ने अपने एक सर्वेक्षण में कहा कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूर, हैदराबाद और पटना जैसे सभी प्रमुख शहरों में चॉकलेट की मांग बढ़ रही है। ऐसोचैम ने कहा कि पारंपरिक मिठाइयों की गुणवत्ता के प्रति आशंका के मद्देनजर चॉकलेट बुटीक को भारी संख्या में आॅर्डर मिल रहे हैं। सर्वे में शामिल लोगों ने माना कि परंपरागत मिठाइयों में मिलावट की शिकायत के मद्देनजर चॉकलेट की मांग बढ़ी है। उद्योग जगत के अनुमान के अनुसार वर्तमान समय में चॉकलेट का बाजार करीब 4,500 करोड़ रुपए है जिसके 2015 तक 7,500 करोड़ रुपए पहुंच जाने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 11:16 PM
विदेशी निवेशकों ने किया 31सौ करोड़ से अधिक निवेश
निवेश को लेकर एफआईआई का उत्साह बरकरार

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में निवेश को लेकर विदेशी निवेशकों का उत्साह बरकरार है और नवंबर में अभी तक उन्होंने 3,100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। बाजार नियामक सेबी के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एक से 9 नवंबर तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15,350 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि 12,184 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की, जिससे उनका शुद्ध निवेश 3,166 करोड़ रुपए रहा। इसके साथ वर्ष 2012 में अब तक भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई का निवेश 96,861 करोड़ रुपए (करीब 18.62 अरब डॉलर) रहा। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार द्वारा हाल ही में किए गए सुधारवादी उपायों के चलते भारतीय शेयर बाजार के प्रति एफआईआई का रुख सकारात्मक बना हुआ है।

Dark Saint Alaick
11-11-2012, 11:16 PM
ऐंकर खरीदेगी स्विच, लाइटिंग कारोबार

मुंबई। पैनासोनिक इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ऐंकर इलेक्ट्रिकल्स वृद्धि बढ़ाने के लिए स्विच और लाइटिंग कारोबार खरीदने पर विचार कर रही है। ऐंकर इलेक्ट्रिकल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वह अधिग्रहण के जरिए वृद्धि को इन्कार नहीं कर सकते। जिन क्षेत्रों में हम वृद्धि दर्ज करना चाहते हैं उनमें स्विच और लाइटिंग का कारोबार शामिल है। तेज वृद्धि दर्ज करने में अधिग्रहण से हमें मदद मिल सकती है। हम अधिग्रहण विशुद्ध रूप से क्षमता और प्रौद्योगिकी के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी लाइटिंग क्षेत्र में भी अधिग्रहण पर विचार कर रही है क्योंकि इस क्षेत्र में अधिग्रहण से हमारी रेंज का विस्तार होगा।

abhisays
12-11-2012, 05:30 AM
दिग्विजय ने केजरीवाल की तुलना राखी सावंत से की

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में जुटे राजनीतिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की तुलना बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत से की है। केजरीवाल पर फिकरा कसते हुए सिंह ने टवीट किया है कि अरविंद केजरीवाल राखी सावंत की तरह हैं। ये दोनों उघाड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें दम नहीं होता। साथ ही कांग्रेसी नेता ने राखी सावंत से माफी भी मांग ली। उन्होंने ट्वीट किया कि इस तुलना के लिए राखी सावंत से क्षमा याचना। मैं उनका पुराना कद्रदान हूं। केजरीवाल ने कल खुद को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लिए डेंगू मच्छर बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं डेंगू से ज्यादा खतरनाक हूं। अगर भाजपा और कांग्रेस को काट लूंगा, तो उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी।


अगर केजरीवाल राखी सावंत है तो दिग्गी राजा ललिता पवार :giggle:

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 09:45 PM
अस्तित्व के संकट से गुजर रहे गिद्धों की संख्या स्थिर : रिपोर्ट

कोलकाता ! दक्षिण एशिया में गिद्धों को बचाने के लिए कई वर्षों के प्रयास के बाद इस संकटग्रस्त प्रजाति की संख्या भारत और नेपाल में स्थिर हो गयी है। ‘प्लोस वन’ नामक विज्ञान जर्नल में प्रकाशित नये अध्ययन में शोधकर्ताओं ने भारत और नेपाल में गिद्धों की दीर्घकालिक निगरानी के नतीजे की रिपोर्ट दी है। इस सर्वेक्षण से पता चला कि गिद्धों की तीन संकटग्रस्त प्रजातियों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में स्थिर रही है। बंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएचएस) और बर्ड कंजर्वेशन नेपाल ने मिलकर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी राज्यों तथा नेपाल के निचले क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया। हालांकि अध्ययन में चेतावनी दी गयी कि गिद्धों की संख्या का स्थिरीकरण उत्साहवर्धक है लेकिन केवल कुछ ही गिद्ध बचे हैं और उनके अस्तित्व भी खतरा मंडरा रहा है। मृत जीव खाने वाले गिद्ध प्रतिबंधित डाइक्लोफेनाक दवा के चलते मर रहे हैं। यह दवा अवैध रूप से पशुओं को दी जाती है। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन आॅफ नेचर ने गिद्धों को अंति संकटापन्न जीव करार दिया हैं उसकी संख्या पिछले दो दशकों में 99 फीसदी की दर से घटी है। स्थिरीकरण पर प्रतिक्रिया में इस अध्ययन के मुख्य लेखक एवं बीएनएचएस के उप निदेशक विभु प्रकाश ने कहा, ‘तीनों संकटग्रस्त प्रजातियों की संख्या का स्थिरीकरण इस बात का पहला संकेत है कि डाइक्लोफेनाक पर सरकारी रोक का वांछित असर सामने आया है।’ उन्होंने कहा कि इस छोटी सी गिद्ध अबादी को बचाने के लिए इस दवा के अवैध उपयोग पर रोक के साथ ही सतत प्रयास अब भी जरूरी है। इस अध्ययन के सह लेखक आरएसबीपी के डॉ रिचर्ड कुथबर्ट ने कहा कि कुछ साल पहले तक गिद्धों की संख्या हर साल आधी हो जाती थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए अब भी कठिन प्रयास की जरूरत है कि पूरे दक्षिण एशिया में गिद्धों की छोटी आबादी बढे और अन्य पशुधन के लिए उपयोग में आने वाली जहरीली दवाएं डाइक्लोफेनाक जैसा असर नहीं करे।’’ बीएनएचएस, ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी फॉर प्रोटेक्शन आॅफ बर्ड्स सरकार के साथ मिलकर तीनों अतिसंकटाप्पन गिद्ध प्रजातियों के संरक्षण के प्रयास में वर्षों से जुटे हैं। मृतभोजी के रूप में पारिस्थितिकी चक्र में अहम भूमिका निभाने वाले गिद्धों में इतना मजबूत पाचन प्रणाली होती है कि वे मृत जीवों के सड़ रहे मांस में रोगजनक तत्वों को भी पचा जाते हैं। इस तरह वे एंथ्रैक्स, रेबीज जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने से रोकते हैं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 09:48 PM
लक्ष्मीजी की सवारी उल्लू लुप्त होने के कगार पर

जयपुर । देश में सरकार की अनदेखी, तस्करी, पेडों की कटाई एवं जागरकता की कमी के कारण लक्ष्मीजी की सवारी माने जाने वाले उल्लू लुप्त होने के कगार पर हैं। वन्य जीव संरक्षण संस्था पीपुल्स फार एनीमल्स के राजस्थान प्रभारी एवं प्रसिद्ध पक्षी एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू के अनुसार दीपावली से पूर्व देश के अनेक राज्यों में तंत्र मंत्र एवं शक्ति सिद्धि की प्राप्ति के लिए उल्लू की बलि चढाने के अंधविश्वास से इस पक्षी की जान पर बन आई हैं। उल्लू के अंगों का इस्तेमाल तंत्र मंत्र की साधना में किए जाने के कारण तांत्रिक इनकी खोज में रहते हैं। जाजू ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उल्लू की मांग में तेजी आने के कारण इन पक्षियों का अवैध व्यापार बढने लगा हैं और उल्लू का शिकार करने की गतिविधियां भी बढी हैं। इन दिनों बाजार में बार्न, ग्रेट होर्नड तथा यूरोपीयन ईगल उल्लू की मांग ज्यादा हैं और एक उल्लू की कीमत तीन से पांच लाख रुपए तक मिलती हैं। उन्होंने बताया कि उल्लू को शोध के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। इन सबके लिए शिकारी उल्लू को जंगल से पकडकर व्यापारियों को बेचते हैं तथा इन व्यापारियों के एजेंट नेपाल और बंगलादेश के रास्ते यूरोप तथा अन्य देशों में पहुंचाते हैं। इसके लिए राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में उल्लू का अवैध व्यापार करने वालों की गतिविधियां बढ जाने से रात का राजा उल्लू अब कम नजर आने लगा हैं। जाजू ने बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं उत्तराखण्ड सहित देश में आठ किस्म के उल्लू पाये जाते हैं लेकिन इमली, बरगद एवं पीपल के पेडों की कटाई के कारण इन पर संकट और बढ गया हैं। उन्होंने बताया कि इनका प्रजनन इन पेडों पर होता हैं तथा उल्लू एक बार में दो अंडे देता हैं लेकिन इन पेडों की संख्या तेजी से घटने के कारण इनका आवास नष्ट होते जा रहे हैं और इस कारण इनके प्रजनन गति में काफी कमी आई हैं। उन्होंने इन पक्षियों के मंडराते संकट के लिए वन माफियों एवं विन विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेते हुए इनके संरक्षण पर शीघ्र ध्यान देने की जररत बताई ताकि उल्लू भी पर्यावरण के पहरेदार माने जाने वाले गिद्ध की तरह केवल चित्रों में ही नजर आने से बचाया जा सके। जाजू ने बताया कि भारत में वर्ष 1990 में वन्यजीव सुरक्षा अधिनिमय 1972 के तहत इन्हें पकडने और व्यापार करने पर रोक लगा दी गई थी लेकिन उल्लू की तस्करी का गोरखधंधा थम नहीं पाया हैं और अब यह लुप्त होने की कगार पर आ गया हैं। उन्होंने इसे बचाने के लिए केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराज को पत्र लिखकर मांग की है कि तस्करो. तांत्रिक तथा इनका अवैध व्यापार में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कडी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए। उन्होंने इनके संरक्षण के लिए इमली, बरगद, पीपल आदि पेड भी ज्यादा लगाने की मांग की ताकि इन प्रजातियों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि विदेशों में उल्लू को बचाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान की तर्ज पर भारत में भी ऐसे प्रयास किए जाने की जररत हैं।

malethia
12-11-2012, 09:49 PM
अगर केजरीवाल राखी सावंत है तो दिग्गी राजा ललिता पवार :giggle:
ये तो ललिता पंवार की बेईज्जती है ....:giggle::giggle:

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 09:57 PM
नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में युवक को मिली उम्र कैद

नयी दिल्ली। बलात्कार को जघन्य और घिनौना अपराध करार देते हुए दिल्ली की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के बाद उसकी हत्या का प्रयास करने वाले युवक को उम्र कैद की सजा सुनायी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बलात्कारी युवक श्रीभगवान को उम्र कैद की सजा सुनाने के साथ ही उस पर 60 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। अदालत ने कहा कि यदि जुर्माने की राशि वसूल होती है तो इसमें से पचास हजार रुपए पीड़ित को दिये जाएं। इसके अलावा अदालत ने बलात्कार की शिकार इस लड़की के पुनर्वास और कल्याण के लिए उसे एक लाख रुपए का मुआजवा देने का आदेश दिल्ली सरकार को दिया है। अभियोजन के अनुसार श्रीभगवार ने इस साल फरवरी में फल देने के बहाने इस लड़की का अपहरण किया था। इस युवक ने बच्ची से बलात्कार के बाद उसे मारने का प्रयास किया और इसी प्रक्रिया में उसके बाल जलाकर श्रीभगवान ने बच्ची को नहर में फेंक दिया था। इत्तेफाक से इस नहर के पास से जा रहे एक युवक ने इस बच्ची को बचाया और फिर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी। अदालत ने कहा कि अभियुक्त श्रीभगवान इस असहाय और बचाव करने में असमर्थ ऐसी बच्ची की स्थिति का अनुचित लाभ उठाया जो बचकर भाग नहीं सकती थी। अदालत ने कहा कि बलात्कारी ने बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या के प्रयास में उसे 15 फुट गहरी नहर में फेंक दिया लेकिन इत्तेफाक से सोनू नाम के एक युवक ने इस बच्ची को बचा लिया।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 09:58 PM
चार दिन तक बंधक बनाकर दलित किशोरी से बलात्कार किया

भिंड । भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय दलित किशोरी का अपहरण कर उसे ग्वालियर में ले जाकर चार दिन तक बंधक बनाए रखने और उसके साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गोहद के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अमरनाथ वर्मा ने आज यहां बताया कि ग्राम घूमकापुरा निवासी 16 वर्षीय दलित किशोरी का 4 नवंबर को गांव के ही दो युवकों अरविंद सिंह और राजेश सिंह ने हथियारों के बल पर अपहरण किया और ग्वालियर के गोला का मंदिर निवासी शंकर सिंह के घर में बंधक रखा। इन तीनों युवकों ने उसके साथ चार दिनों तक बलात्कार किया और बाद में उसे छोड दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार किशोरी के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने कल अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

malethia
12-11-2012, 10:00 PM
दिग्गी के खिलाफ थाने पहुंचीं राखी सावंत



मुंबई।। बॉलिवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह के बयान से उन्हें न केवल मानसिक तौर पर पीड़ा हुई है बल्कि उनकी छवि भी खराब हुई है।

राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने अपने वकील से कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी करने को कहा है और अपनी छवि पर हमले के लिए 50 करोड़ रुपये की भरपाई की मांग की है।

पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह, राज्य के गृह सचिव और गोरेगांव थाने के सीनियर इंस्पेक्टर को लिखे खत में राखी सावंत ने कहा है, 'मैं दिग्विजय को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानती। इस तरह की टिप्पणी कर उन्होंने मेरी छवि और सम्मान को चोट पहुंचाई है।'


राखी की ओर से लिखे खत में कहा गया है, 'मैंने अपने वकील एजाज नकवी को निर्देश जारी कर मानहानि का नोटिस जारी करने और दिग्विजय से 50 करोड़ रुपए मुआवजा मांगने को कहा है। यह मेरे अच्छे चरित्र पर गंभीर हमला है।'

दिग्विजय सिंह ने रविवार को ट्वीट कर सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल की तुलना राखी से की थी और कहा था कि दोनों 'एक्सपोज' करने की कोशिश करते हैं और एक्सपोज करते भी हैं, लेकिन उसका कोई असर नहीं होता। बहरहाल उन्होंने राखी से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि 'मैं राखी सावंत से माफी मांगता हूं, मैं उनका पुराना प्रशंसक हूं।'

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:00 PM
पूर्व मुख्यमंत्री निशंक की पत्नी का निधन

देहरादून ! वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पत्नी कुसुमकांता का कल यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। निशंक के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 50 वर्षीया कुसुमकांता कैंसर से पीड़ित थीं और उन्होंने एक निजी अस्पताल में सुबह 6.45 बजे आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि आखिरी वक्त में निशंक उनके पास ही मौजूद थे। कुसुमकांता राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाथीबड़कला में प्रधानाध्यापिका थीं। निशंक से उनका विवाह 1986 में हुआ था और उनकी तीन पुत्रियां हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता निशंक के आवास पर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी। बहुगुणा बाद में हरिद्वार में कनखल में हुए कुसुमकांता के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी, पूर्व मुख्यमंत्रियों भुवनचंद्र खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी, नित्यानंद स्वामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विशनसिंह चुफाल सहित कई नेताओं ने कुसुमकांता के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार को दुख की घड़ी में ईश्वर से धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:01 PM
सब-इंस्पेक्टर पत्नी को थप्पड़ मारना पति को पड़ा महंगा, गए जेल

तिरुचिरापल्ली ! पुलिस सब-इंस्पेक्टर पत्नी को थप्पड़ जड़ना पति को काफी महंगा पड़ गया । पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया है । पुलिस ने कहा कि 34 साल के मुथुसेलवन ने अपनी पत्नी और पेशे से सब-इंस्पेक्टर अनीता एरॉकियेमेरी को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि उसने अपनी ननद यानी मुथुसेलवन की बहन को डांटा था । मुथुसेलवन की पत्नी ने उसकी बहन को इसलिए डांटा क्योंकि उसने आरोपी की बेटी को सिखाया था कि वह अपने दादा की जेब से रुपये निकाले । इस वाकये पर आरोपी की पत्नी और बहन के बीच गरमागरम बहस हुई और फिर अनीता की ननद ने मुथुसेलवन से इसकी शिकायत की । अनीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी शिकायत पर पुलिस ने मुथुसेलवन को गिरफ्तार कर लिया । आज मुथुसेलवन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । मुथुसेलवन ने उस वक्त अनीता से शादी की थी जब वह खुद पुलिस कांस्टेबल था । अब वह पुलिस विभाग में काम नहीं करता है ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:03 PM
राहुल गांधी पर यशवंत सिन्हा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

बोकारो/नयी दिल्ली ! भाजपा नेता यशवंत सिन्हा द्वारा राहुल गांधी की तुलना शादी में दूल्हे को ले जाने वाले घोड़े से किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया की और कहा कि भाजपा को नितिन गडकरी के बारे में चिंता करनी चाहिए जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं । सिन्हा ने कल झारखंड के बोकारो में कहा था, ‘राहुल गांधी घोड़े की तरह हैं जो शादी में दूल्हे को अपनी पीठ पर बैठा कर ले जाता है ।’ भाजपा नेता ने कहा था, ‘घोड़ा हमेशा एक स्थान पर अटक जाता है । यह आगे नहीं बढता । उसी तरह, राहुल गांधी भी आगे नहीं बढते । इस सिलसिले में बहुत से प्रयास किए जा रहे हैं कि वह कुछ करें, लेकिन वह नहीं करते । कुछ उन्हें बढाना चाहते हैं, लेकिन वह फिर भी नहीं बढते । अब तक वह तैयार नहीं हैं, मनमोहन सिंह कुछ कैसे कर सकते हैं ? आज यह संकट है ।’ सिन्हा की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में कहा कि भाजपा नेता को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गडकरी को अपनी पार्टी का प्रमुख मानते हैं या नहीं । भाजपा नेता पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि यदि सिन्हा अपनी पार्टी की समस्याओं पर ध्यान दें तो यह उनके और भाजपा के लिए बेहतर रहेगा । तिवारी ने संभवत: पूर्ति समूह को संदिग्ध फंडिंग के मामले में गडकरी पर लगे आरोपों के मद्देनजर कहा, ‘सिन्हा का हम काफी सम्मान करते हैं...लेकिन सिन्हा और भाजपा के लिए बेहतर रहेगा कि वह भाजपा के खुद के मुद्दों पर ध्यान दें ।’ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि यदि सिन्हा गडकरी और भाजपा की दशा पर टिप्पणी करें तो उचित रहेगा । शर्मा ने कहा, ‘मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री हैं और कांग्रे्रस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं । यशवंत सिन्हा को भाजपा के सामने आ रही स्थिति की चिंता करनी चाहिए। यदि वह गडकरी और भाजपा की दशा पर टिप्पणी करते हैं तो उचित रहेगा ।’ कांग्रेस के एक और नेता तथा मानव संसाधन विकास राजय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सिन्हा को कांग्रेस पार्टी पर ध्यान देने की बजाय अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ध्यान देना चाहिए । प्रसाद ने कहा, ‘जहां तक सिन्हा की बात है तो मनमोहन सिंह को देश का जनादेश प्राप्त है । और हमने उनके साथ चुनाव जीता तथा हमने पांच साल के लिए जनादेश हासिल किया ।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि उनके (सिन्हा) लिए बेहतर रहेगा कि वह हमारी पार्टी पर ध्यान देने की बजाय अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ध्यान दें ।’ कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने वाले राहुल गांधी ने अपना नेतृत्व साबित कर दिया है । उन्होंने कहा, ‘और मेरा मानना है कि भाजपा को इस तथ्य से भलीभांति अवगत होना चाहिए कि उनका (राहुल) नेतृत्व बढने के साथ ही उनका प्रभाव भी बढ रहा है, उनकी शक्ति बढ रही है...जब वह मैदान में उतरेंगे तो भाजपा को स्वयं ही पता चल जाएगा ।’

malethia
12-11-2012, 10:04 PM
प्रेमिका की किडनी बेचकर फरार हुआ प्रेमी



कोच्चि।। एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की किडनी बेची और सारी रकम लेकर फरार हो गया। उसने प्रेमिका को धमकी दी थी कि अगर वह किडनी नहीं बेचेगी, तो वह उनके बेटे की जान ले लेगा। बेटे को बचाने के लिए मंजू नाम की महिला ने किडनी तो बेच दी, लेकिन जैसे ही ऑपरेशन हुआ, उसका प्रेमी रकम लेकर फरार हो गया।

26 साल की मंजू का परिवार साल 2009 में बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा था। परिवार की माली हालत बेहद खराब हो चुकी थी। मंजू के साथ रहने वाले उसके प्रेमी ने इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने के लिए एक रास्ता सुझाया। उसने मंजू से कहा कि वह अपनी किडनी बेच दे। शुरुआत में तो मंजू तैयार नहीं हुई, लेकिन अपने बेटे के लिए उसे न चाहकर भी अपनी किडनी बेचने का फैसला करना पड़ा। दरअसल उसके प्रेमी ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह किडनी बेचने के लिए तैयार नहीं हुई, तो वह उनके बेटे को मौत के घाट उतार देगा। मंजू ने अपने बच्चे के बारे में सोचकर अपनी किडनी बेच दी, लेकिन किडनी के बदले मिले सारे पैसे लेकर उसका प्रेमी फरार हो गया।

एक चाय कंपनी में सेल्स एग्जेक्युटिव के तौर पर काम करने वाले बीनू प्रसाद से मंजू की मुलाकात साल 2005 में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया। आखिरकार मंजू ने अपने प्रेमी बीनू के साथ भागने का फैसला किया और दोनों एकसाथ रहने लगे। दोनों के एक बेटा भी हुआ। करीब 4 साल बाद उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा। एक दिन बीनू ने मंजू से कहा कि उसके क्लोज फ्रेंड को किडनी की सख्त जरूरत है। उसने कहा कि तुम अपनी एक किडनी दे दो और बदले में हमें 10 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह से हमारी सारी मुश्किलें हल हो जाएंगी।
मंजू बताती हैं, 'मैंने शुरुआत में बीनू की बात का विरोध किया। बाद में उसने मुझे धमकी दी कि वह हमारे बेटे की जान ले लेगा। मुझे अपने परिवार से भी कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। ऐसे मे मैंने उसकी बातों में भरोसा किया और उसके दिए सारे डॉक्युमेंट्स पर सिग्नेचर कर दिए।'

मंजू ने कहा कि इसके बाद साल 2009 में तिरुवनंतपुरम के kims हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी हुई और किडनी डोनेट कर दी। मंजू ने कहा, 'मैं तीन दिन तक icu में रही। जब मैंने बीनू के बारे में पूछताछ की, तब जाकर पता चला कि मामला क्या है। उसने पूरी रकम ली और गायब हो गया। यही नहीं, मुझे रिकवर करने में काफी दर्द का सामना करना पड़ा। मैं इस सदमे से कभी नहीं उबर पाऊंगी।'

साल 2011 में मंजू ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई कि बीनू ने पहले उससे शादी की और बाद में उसकी किडनी बेचकर फरार हो गया। पिछले हफ्ते पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है, जिन्होंने मंजू की किडनी बेचने में बीनू की मदद की थी। पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे बीनू की तलाश शुरू कर दी है। अपने प्यार से मिले धोखे की शिकार मंजू अपनी मां और बेटे के साथ कलमेसरी की hmt कॉलोनी में किराए के घर में गुजर-बसर कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:05 PM
अब परदे के पीछे से राजनीति करेंगे जिंताओ और जियाबाओ ?

बीजिंग ! चीन में 14 नवंबर को नए नेतृत्व के बारे में एलान होगा और ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी का मौजूदा नेतृत्व सत्ता से हटने के बाद किस भूमिका में होगा। कयास यह भी है कि उनकी भूमिका परदे की पीछे की राजनीति में होगी। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ जेदांग के निधन के बाद नेताओं ने इस अनुशासन को बरकरार रखा कि 10 साल के अंतराल पर नेतृत्व परिवर्तन किया जाना चाहिए। पार्टी पहले आजीवन कार्यकाल की व्यवस्था को खत्म कर चुकी है। सत्ता के शीर्ष पदों से अलग होने के बाद भी यहां के कई नेता पार्टी की नीतियों को प्रभावित करने का काम करते रहे हैंं। इनमें एक नाम पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का भी है। कुछ नेता ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अवकाश के बाद राजनीति में दखल देने से परहेज किया और अपनी निजी रुचियों में वक्त लगाया। परंतु परदे के पीछे से रहकर सियासत में किसी न किसी तरह से दखल देने वाले नेताओं की संख्या ज्यादा है। जिंदगी के 86 बसंत देख चुके जियांग की राजनीति में दिलचस्पी का आलम यह रहा कि उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति हू जिंताओ और प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के उत्तराधिकारियों के चयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जियांग जेमिन राष्ट्रपति पद से हटने के बाद भी बेहद ताकतवर माने जाने वाले सैन्य आयोग के दो साल तक अध्यक्ष रहे, जबकि उनके बाद राष्ट्रपति बने जिंताओ को इस आयोग का उप प्रमुख बनना पड़ा। अटकलें यह भी हैं कि 69 साल के जिंताओ अब इसी सैन्य आयोग के अध्यक्ष बनेंगे। इस आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद उनका 23 लाख कर्मियों वाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) पर सीधा नियंत्रण होगा। देश के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे शी जिनपिंग का ताल्लुक भी काफी रसूखदार परिवार से है और वह पार्टी की शंघाई इकाई के सचिव रह चुके हैं। शंघाई जियांग का गृहक्षेत्र है और माना जाता है कि जिनपिंग को उनका आशीर्वाद मिला हुआ है। इसी तरह से प्रधानमंत्री बनने जा रहे ली केकियांग भी जियांग के शागिर्द माने जाते हैं। राष्ट्रपति पद से विदा लेने के बाद जियांग शंघाई आ गए थे। इसी शहर में वह 1985 में मेयर बने थे।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:09 PM
भाजपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

गाजियाबाद ! गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लोनी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है । पीडिता ने स्थानीय निवासी अमित गुर्जर पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ एक वर्ष तक दुष्कर्म किया है । लोनी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि लक्ष्मी गार्डन कालोनी की एक युवती ने कालोनी में ही रहने वाले गुर्जर पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ एक वर्ष तक दुष्कर्म किया । कुछ समय पूर्व उसने लोनी पुलिस से इस मामले को लेकर शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उचित कार्रवाई न किए जाने पर पीडिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहारलगाई थी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शनिवार शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के लिए गुर्जर को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी गयी है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:10 PM
सू की पर म्यामां की सैन्य व्यवस्था के साथ ‘गठजोड़’ का आरोप

लंदन ! म्यामां की एक विपक्षी पार्टी ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सू की पर सैन्य व्यवस्था के साथ ‘गठजोड़’ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दुनिया भर के निवेशकों को यहां वास्तविक लोकतांत्रिक सरकार के गठन से पहले निवेश नहीं करना चाहिए। ‘पार्लियामेंटरी डेमोक्रेसी पार्टी’ (पीडीपी-बर्मा) के प्रमुख बो आंग दीन ने कहा, ‘आंग सांग सू की पूरी तरह से पलट गई हैं। वह सैन्य शासन की सहयोगी, साझेदार और मुखपत्र की तरह बन चुकी हैं। वह जुंता शासन की गठबंधन सहयोगी हो गई हैं। अब उन्हें लोकतांत्रिक विपक्षी नेता, आदर्श अथवा कार्यकर्ता कहना सही नहीं है।’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (दीन की) म्यामां की हितैषी है और यहां की व्यवस्था को चौतरफा घेरने की रणनीति बना रही है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:12 PM
अंग्रेजी का भूत उतारना बहुत जरूरी है : शिवराज

भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंग्रेजी की मुखालफत की है। उन्होंने कहा कि लोगों के सिर पर अंग्रेजी का भूत सवार हो गया है और इस भूत को उतारना बहुत जरूरी है। शिवराज सिंह चौहान ने कल एक कार्यक्रम में कहा कि अंग्रेजी बोलने वाले लोग मुठ्ठी भर ही हैं, जिन्होंने इसका ऐसा मायाजाल फैला रखा है कि इसके बगैर कुछ हो ही नहीं सकता है। यह वर्ग नहीं चाहता कि अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म हो। उसे डर है कि अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर दी गई तो मध्यप्रदेश के गांवों में बैठा व्यक्ति आईएएस, आईपीएस बन जाएगा। चौहान ने कहा कि एकात्मक मानववाद की सोच के अनुसार ही प्रदेश का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी को युवा पंचायत होगी। जनवरी से जून तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलना शुरू हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:14 PM
‘ठग्गू के लडडू’ पर भी पड़ी गैस सिलेंडर की मार, दामों में हुआ इजाफा

कानपुर ! कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में करीब 600 रूपये की बढोत्तरी और मेवे और खोये के दामों में भारी इजाफे के कारण ठग्गू के लडडू के दामों में बढोत्तरी हो गयी है और इन मशहूर लड्डुओं का स्वाद लेने के लिये लोगों को अब पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है । फिल्म ‘बंटी और बबली’ से कानपुर के ठग्गू के लड्डू काफी मशहूर हो गए हैं । इसी दुकान पर बनने वाली ‘बदनाम कुल्फी’ के दामों में भी इजाफा हुआ है । शहर के बड़े चौराहे के पास स्थित ‘ठग्गू के लड्डू’ की दुकान 1968 में खुली थी । फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी इसके जायके के प्रशंसक है । इन दोनों ने अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली’ की शूटिंग इसी दुकान में की थी । पहले ये मशहूर लड्डू जहां 270 रूपये किलो मिलते थे वहीं अब इनकी कीमत 300 रूपये प्रति किलो हो गई है । ‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं’ स्लोगन से चलने वाले ठग्गू के लड्डुओं पर भी अब दीपावली के त्योहार पर बढती मंहगाई का असर दिखने लगा है और इसके मालिकों ने लड्डू की कीमत में काफी इजाफा किया है । ‘ठग्गू के लड्डू’ ब्रांड नेम का 2002 में पेटेंट कराने वाले दुकान के मालिक प्रकाश पांडेय ने पीटीआई भाषा को बताया कि लड्डुओं में पड़ने वाली हर वस्तु के दामों में इजाफा हो गया है इसलिये हमें मजबूरन अपने लड्डुओं और कुल्फी के दामों में भी बढोत्तरी करनी पड़ी । वह कहते हैं कि सबसे ज्यादा धक्का व्यावसायिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर के दामों में बढोत्तरी के कारण लगा है । उन्होंने कहा कि व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए तय जो गैस सिलेंडर पहले 1150 रूपये का मिलता था वह अब 1735 रूपये का मिल रहा है । इसके कारण काजू, सूजी, खोया, इलाइची और देशी घी वाले सामान्य लड्डुओं की जहां पहले कीमत 270 रूपये प्रति किलो थी वहीं अब 300 रूपये प्रति किलो हो गई है। पांडे बताते हैं कि स्पेशल पिस्ता लड्डुओं की कीमत पहले 390 रूपये किलो थी, जो अब 420 रूपये प्रति किलो हो गई है । वह कहते हैं कि लड्डुओं के दाम बढाना उनकी मजबूरी थी क्योंकि अगर दाम न बढाते तो गुणवत्ता से समझौता करना पड़ता । वह कहते हैं कि दाम बढाने का एक बड़ा कारण खोया (मावा) है। दीपावली के अवसर पर बाजार में हर तरफ मिलावटी खोये की भरमार है और वह बाजार में मिलने वाला खोया इस्तेमाल नहीं करते, खुद खोया बनवाते हैं । इसके अतिरिक्त लड्डुओं में मिलाया जाने वाला दूध जो पहले 26 रूपये प्रति लीटर मिलता था वह अब 34 रूपये प्रति लीटर हो गया है । इसके साथ ही काजू, पिस्ता और बादाम जैसे सभी मेवों के दामों में भारी बढोत्तरी हो गयी है । ठग्गू के लड्डू के मालिक प्रकाश पांडे से जब पूछा गया कि क्या दाम बढने से उनके लड्डुओं की बिक्री पर कोई असर पड़ा तो उन्होंने इससे इन्कार कर दिया । वह कहते हंै कि दुकान पर बिकने वाली केसर, खोया और दूध से बनी बादाम कुल्फी के दामों में भी बढोत्तरी की गयी है । पहले यह कुल्फी 280 रूपये प्रति किलो मिलती थी लेकिन अब दाम बढकर 300 रूपये प्रति किलो हो गये है । वह कहते है कि दीपावली के अवसर पर ठग्गू के लड्डुओं की मांग कानपुर से ज्यादा बाहर होती है । यहां से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलूरू से लेकर अनेक शहरों तक यह लड्डू जाते हैं । उनका दावा है कि उनकी दुकान में कई ऐसे विदेशी ग्राहक भी आते हैं जो इन्हें पैक कराकर अमेरिका, इंग्लैड और यूरोप के अन्य देशों तक ले जाते हैं । पांडे दावा करते हैं कि फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन की एश्वर्या राय से शादी के मौके पर वह पचास किलो लड्डू लेकर मुंबई गये थे और वहां मेहमानों ने इसका जायका लिया था ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:15 PM
गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति कानून का हनन है
उच्चतम न्यायालय में एनजीओ का दावा

नयी दिल्ली ! गुजरात में न्यायमूर्ति आर ए मेहता को लोकायुक्त नियुक्त करने के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने वाले गैर सरकारी संगठन का दावा है कि राज्यपाल कमला बेनीवाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह के बगैर ही ऐसा करके कानून का उल्लंघन किया है। न्यायमूर्ति बी एस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सोली सोराबजी ने दलील दी कि राज्यपाल ने उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रतिपादित व्यवस्था और मंत्रिपरिषद की सलाह के विपरीत यह नियुक्ति की है। सोराबजी ने कहा कि गुजरात कानून के तहत लोकायुक्त की नियुक्ति को उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति के समकक्ष नहीं रखा जा सकता है। उनका कहना था कि दोनों के काम में व्यापक अंतर हैं। उन्होंने इस मामले में न्यायालय में पेश लिखित दलील में कहा, ‘‘लोकायुक्त न्यायिक प्राधिकारी नहीं है।’’ गैर सरकारी संगठन नेशनल काउन्सिल फॉर सिविल लिबर्टीज ने अपने अध्यक्ष वी के सक्सेना के माध्यम से यह याचिका दायर की है। याचिका में दलील दी गयी है कि शीर्ष अदालत ने शमशेर सिंह बनाम पंजाब के मामले में व्यवस्था दी थी कि राज्यपाल को सिर्फ मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार ही काम करना होगा लेकिन गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में इस व्यवस्था का ही हनन कर दिया गया। गुजरात सरकार के साथ ही इस संगठन ने भी राज्यपाल द्वारा न्यायमूर्ति मेहता को लोकायुक्त नियुक्ति करने की कार्यवाही को सही ठहराने के उच्च न्यायालय के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे रखी है। इस मामले में गुजरात सरकार की भी यही दलील है कि मंत्रिपरिषद की सलाह के बगैर ही लोकायुक्त की नियुक्ति करके राज्यपाल ने संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। गुजरात सरकार ने भी छह नवंबर को शीर्ष अदालत में दलील दी थी कि राज्यपाल कमला बेनीवाल ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर ए मेहता को राज्य सरकार की सहमति के बगैर ही लोकायुक्त नियुक्त करके संविधान के मानदंडों का उल्लंघन किया है। राज्य सरकार ने कहा कि राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह से ही काम करना होता है और लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में उसकी सहमति आवश्यक है। राज्य सरकार की दलील है कि लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए राज्यपाल को कोई विशिष्ट अधिकार प्राप्त नहीं है जैसा कि वह दावा कर रही हैं। इस नियुक्ति के लिए राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सहमति लेनी होगी। राज्य सरकार का कहना है कि राज्यपाल बेनीवाल ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किये बगैर ही असंवैधानिक तरीके से यह नियुक्ति की थी और यह संविधान की योजना के खिलाफ है। राज्यपाल ने पिछले साल 25 अगस्त को न्यायमूर्ति मेहता को लोकायुक्त नियुक्त कर दिया था। यह पद पिछले आठ साल से रिक्त था। उच्च न्यायालय ने 18 जनवरी को इस नियुक्ति के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी थी। इससे तीन महीने पहले उच्च न्यायालय ने खंडित फैसला सुनाया था। उच्च न्यायालय के तीसरे न्यायाधीश वी एम सहाय ने लोकायुक्त के मसले पर मुख्यमंत्री के रवैये की तीखी आलोचना करते हुए उनके खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणियां की थीं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:16 PM
सामूहिक बलात्कार की शिकार नाबालिग लडकी ने आत्मदाह किया

रायपुर। छत्तीसगढ के बालौद जिले के भरिटोला गांव में सामूहिक बलात्कार की शिकार नाबालिग लडकी ने स्वयं पर कैरोसीन डालकर आत्मदाह कर लिया। उसे गंभीर स्थिति में बालौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डौंडी थाना क्षेत्र में आने वाले भरिटोला गांव निवासी इस लडकी ने कल देर शाम अपने घर पर स्वयं को आग लगा ली। इस लडकी के साथ बुधवार की शाम को गांव के ही आठ लडकों ने जबर्दस्ती एक स्कूल परिसर में ले जाकर बलात्कार किया था और धमकी दी थी कि घटना की जानकारी किसी को बताने पर उसे और बुरा परिणाम भुगतना पडेगा। सूत्रों के मुताबिक तीन दिनों तक गुमसुम रहने के बाद लडकी ने कल अपने शरीर पर आग लगा ली। पुलिस ने लडकी के बयान के आधार पर कल रात में ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें कुछ कालेज छात्र भी शामिल हैं। वहीं लडकी की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:17 PM
आस्ट्रेलियाई म्यूजिक बैंड ने देश के उपेक्षित बच्चों के लिए किया कार्यक्रम

नयी दिल्ली ! आस्ट्रेलिया के नामचीन म्युजिक बैंड ने अनाथ और उपेक्षित बच्चों के लिए एक संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। यह बैंड आस्ट्रेलिया के बाहर कार्यक्रम देने वाला सबसे बड़ा एवं प्रसिद्ध आस्ट्रेलियाई म्युजिक बैंड बीबीक्यू का सहयोगी है। बैंड ने हाल में ही सलाम बालक ट्रस्ट के करीब 100 बच्चों के लिए संगीत कार्यक्रम किया । यह स्पष्ट था कि वे इस संगीत के बोल नहीं समझ रहे थे, लेकिन वे इसके संगीत की प्रत्येक पंक्ति का भरपूर आनंद ले रहे हैं। म्युजिक बैंड का देश का यह दौरा ओजफीस्ट कार्यक्रम का हिस्सा है। गिटार वादक समूह जिंजा सफारी के एक प्रमुख सदस्य का मानना है कि भारतीय श्रोताओं के पास संगीत की गहरी समझ है और वह संगीत का आनंद लेते हैं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:19 PM
‘एक व्यक्ति’ के समर्पण ने बंगाल में माकपा का शासन खत्म कर दिया: आडवाणी

तिरुवनंतपुरम ! पश्चिम बंगाल की सत्ता से माकपा को बेदखल कर देने के लिए सांकेतिक तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शाबाशी देते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, ‘एक व्यक्ति की प्रतिबद्धता एवं समर्पण की वजह से ऐसा हुआ।’ ममता का नाम लिए बिना आडवाणी ने कहा, ‘एक व्यक्ति के समर्पण एवं प्रतिबद्धता की वजह से पश्चिम बंगाल की सत्ता से माकपा को बेदखल किया जा सका ।’ ‘भारतीय विचार केंद्रम’ नाम की संस्था की एक बैठक को संबोधित करते हुए आडवाणी ने देश और दुनिया में कम्युनिस्ट आंदोलन पर भी निशाना साधा । आडवाणी ने कहा कि जब वह 1970 के दशक में पहली बार सांसद चुने गए तो कम्युनिस्ट सांसद अक्सर उनसे सवाल किया करते थे कि क्या उनकी पार्टी का कोई भविष्य है । लेकिन बदकिस्मती से कम्युनिस्ट शासन देश में उस जगह से भी खत्म हो गया जहां इसने पहली बार सरकार बनाने में कामयाबी पायी थी ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:20 PM
स्वच्छ राजनीति लोकतंत्र के लिए अति महत्वपूर्ण : आडवाणी

तिरूवनंतपुरम ! भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि स्वच्छ राजनीति एक ऐसी कसौटी है जिसके आधार पर ही लोग लोकतंत्र में नेताओं का मूल्यांकन करते हैं और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी। आडवाणी ने यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थक भारतीय विचार केंद्रम की 30 वीं वर्षगांठ पर एक सभा में कहा, ‘जब सत्ता से दूर रहे तो स्वच्छ राजनीति उपलब्ध कराने में तथा जब सत्ता में हों तब सुशासन देने में आप अवश्य ही काबिल हों क्योंकि इसी आधार पर लोग सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों का मूल्यांकन करते हैं।’ बिना किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लिए आडवाणी ने हाल के घोटालों एवं आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा की नैतिक बिंदुओं के प्रति कटिबद्धता अडिग है। उन्होंने कहा, ‘आपको अवश्य ही सुशासन एवं स्वच्छ राजनीति देने में समर्थ होना चाहिए। ये ऐसे गुण हैं जिन्हें भाजपा का जनता को देने का संकल्प रहा है।’ राजनीति में अपनी लंबी पारी की विभिन्न घटनाओं की ओर इशारा करते हुए आडवाणी ने कहा कि कुछ कमियों के बावजूद भारत आजादी के वक्त पश्चिमी दुनिया द्वारा प्रकट इस संशय को झूठा साबित कर दिया कि लोकतंत्र इस देश में नहीं टिक पाएगा। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, भारत न केवल जीवंत लोकतंत्र बना बल्कि वह निकट भविष्य में चीन के साथ दुनिया में एक प्रभावशाली देश बनने को तैयार है। किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर भाजपा नेता ने कहा कि राजनीति में भी अस्पृश्यता नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह सामाजिक जीवन में असभ्य समझी जाती है। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र के फलने फूलने में जिस एक महत्वपूर्ण कारक ने मदद की वह व्यापक विविधिता के बीच यहां का अनोखी राष्ट्रवाद तथा विभिन्न दृष्टिकोणों को समायोजित करने के प्रति लोगों की सहिष्णुता है। हालांकि कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए आडवाणी ने कहा, ‘कुछ दल अब भी किसी परिवार या वंश की पकड़ में बने हुए हैं। राजा का उत्तराधिकारी उसका बेटा या बेटी होती है। लेकिन अब चीजें बदल रही हैं।’ आरएसएस विचारक पी परमेश्वरम की अगुवाई वाले विचार केंद्रम की गतिविधियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि थिंक टैंकों की मौजूदगी लोकतंत्र के फलने फूलने के लिए महत्वपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:41 PM
पाकिस्तानी हिन्दुओं के साथ विहिप ने मनाया दीवाली मिलन कार्यक्रम

नयी दिल्ली ! कट्टरपंथियों के डर से पाकिस्तान से पलायन कर आए हिन्दुओं के साथ यहां विश्व हिन्दू परिषद ने दीपावली मंगल मिलन कार्यक्रम मनाया । विहिप की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि संगठन ने राजधानी के मजनूं का टीला में रह रहे पाकिस्तानी हिन्दुओं के साथ दीपावली मनाकर उन्हें फल, मिठाइयां और वस्त्र वितरित किए । इस अवसर पर विहिप दिल्ली के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता एवं बृजमोहन सेठी ने मांग की कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिन्दुओं को भारत की नागरिकता प्रदान करनी चाहिए । इस अवसर पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए मिट्ठूमल बागड़ी और रुक्मणी देवी ने कहा कि वे पाकिस्तान में रहते हुए कभी दीपावली नहीं मना पाए । उन्होंने कहा कि अब वे कभी पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते । दिल्ली के मजनूं का टीला में रहने वाले विनोद कुमार ने कहा कि उनका परिवार तीन साल पहले पाकिस्तान छोड़कर आया था और अब भारत में ही रह गया । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले विनोद ने भाषा को बताया कि पाकिस्तान में कट्टरपंथियों का इतना खौफ है कि पाकिस्तानी हिन्दू खुलकर दीपावली जैसे पर्व भी नहीं मना सकते । विनोद ने कहा कि जब तक वह पाकिस्तान में रहे, तब तक वह दीवाली पर कभी भी आतिशबाजी भी नहीं कर पाए । दिल्ली में सब्जी बेचकर गुजर बसर कर रहे विनोद की पत्नी निधि ने बताया कि पाकिस्तान में कंट्टरपंथियों के प्रभाव वाले इलाकों में हिन्दू महिलाएं करवा चौथ का त्यौहार भी घरों में कैद रहकर ही मनाती हैं । हिन्दू महिलाएं इस दिन श्रृंगार करके बाहर निकलने से कतराती हैं ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:42 PM
कांग्रेस सिखों के धार्मिक मामलों में कर रही हस्तक्षेप : बादल

पटियाला ! पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस पर सिखों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। बादल ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार का दिल्ली सिख गुरूद्वारा कानून 1971 में संशोधन का प्रयास इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सिखों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही है। कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा के पिता सूबेदार बापू करतार सिंह धालीवाल की 16 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में आए बादल ने आरोप लगाया कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस ऐसी विभिन्न गतिविधियों में लिप्त रही है जिसकी वजह से कई बार सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि संशोधन के पीछे कांग्रेस नेतृत्व का एकमात्र उद्देश्य दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति :डीएसजीएमसी: के प्रमुख परमजीत सिंह सरना और उनके साथियों को लाभ पहुंचाना है जो पार्टी की ओर से पंथ को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं। बादल दिल्ली में कांग्रेस सरकार को संशोधन विधेयक पर आगे बढने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री से मिल कर हस्तक्षेप की मांग कर चुके हैं। न्यायमूर्ति जे एस सेखों को पंजाब का लोकपाल नियुक्त करने पर कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की आपत्ति के बारे में पूछने पर बादल ने आरोप लगाया कि वह बेबुनियाद बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति सेखों एक कानूनी हस्ती हैं जिन्होंने देश को उल्लेखनीय सेवाएं दीं और उनकी नियुक्ति कानून के मुताबिक है तथा राज्य के मुख्य न्यायाधीश, विधानसभा अध्यक्ष और गवर्नर की इस पर सहमति भी है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:43 PM
माली के कट्टरपंथी यूरोप के लिए खतरा

पेरिस। इस्लामी कट्टरपंथियों के कब्जे वाला उत्तरी माली न सिर्फ उस क्षेत्र के लिए खतरा है, बल्कि इससे यूरोपीय सुरक्षा को भी खतरा है। फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन यवेस ले डरैन ने कहा है कि अगर कुछ नहीं किया गया तो वह इस क्षेत्र को एक ‘आतंकवादी शरण स्थल’ बना देंगे। फ्रांसीसी रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिमी अफ्रीकी नेताओं ने नाइजीरिया में हुई एक बैठक में उत्तरी माली को इस्लामी कट्टरपंथियों के कब्जे से वापस लेने के लिए 3300 सैनिकों को वहां भेजने पर सहमति जताई है। कट्टरपंथियों ने मार्च से ही इस क्षेत्र पर कब्जा जमा रखा है। ले डरैन ने आरटीएल रेडियो, एलसीआई टेलीविजन और ला फिगारो समाचार पत्र को बताया कि उत्तरी माली में इस्लामी समूह इस्लामी कानून का अतिवादी स्वरूप लागू कर रहे हैं। वह इस क्षेत्र को एक आतंकवादी शरण स्थल के तौर पर बदलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माली में हमारी खुद की सुरक्षा, फ्रांस की सुरक्षा, यूरोप की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है क्योंकि अगर हम कुछ कदम नहीं उठाते हैं तो आतंकी सत्ता कायम हो जाएगी जो कि फ्रांस और यूरोप सहित दूसरे देशों को भी प्रभावित कर सकती है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:45 PM
बंदूकधारियों ने की पांच ईसाइयों की हत्या

कानो (नाइजीरिया)। अज्ञात बंदूकधारियों ने उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के एक अशांत शहर में पांच ईसाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी। पहले भी यहां पर घातक इस्लामिक हमले होते रहे हैं। राज्य पुलिस आयुक्त पैट्रिक इगबुनिवे ने बताया कि बंदूकधारियों ने देर रात पूर्वी नाइजीरिया के गैडाम शहर में र्ईसाई समुदाय लगबोस के पांच नागरिकों के घर पर धावा बोल दिया और उनकी गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि काम से लौटने के बाद इगबो घर में थे, बंदूकधारियों ने उनके घर की जाली तोड़ दी और उनकी गोली मार कर हत्या कर दी। हमलावर भाग निकले। हमले के मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। योबे राज्य की राजधानी डमातुरू से 135 किलोमीटर दूर गैडाम नाइजर सीमा के निकट स्थित है। यह राज्य के गवर्नर इब्राहीम गैडाम का गृह शहर भी है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावरों ने इनकी हत्या ईसाई होने के कारण की है या नहीं। इगबुनिवे ने यह नहीं बताया कि इस हत्या के पीछे बोको हरम का हाथ है या नहीं। पिछले साल नवंबर में इस्लामी आतंकवादी संगठन ने समन्वित बम विस्फोट और शहर पर गोलीबारी कर हमले की शुरुआत की थी।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:45 PM
पुलिस की पिटाई से वृद्ध की मृत्यु
छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आक्रोशित लोगों ने थाने में की तोड़फोड़

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बिंदकी इलाके में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस की पिटाई से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। इस मामले में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नंदेखड़ा गांव में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस ने जुए के लिए बनाई गई चौसर के पास सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति रामपाल सोनकर (65) को पकड़ लिया और उसे कथित रूप से मारते-पीटते हुए अपने साथ चौकी ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। इस वारदात से नाराज ग्रामीणों ने देर रात लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर चौकी पर धावा बोल दिया और वहां रखा फर्नीचर तथा अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मामले की गम्भीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सुबह ग्रामीणों ने सोनकर का शव रखकर रास्ता जाम किया। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर परिजन की तहरीर के आधार पर छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:46 PM
पाक सेना का पूर्व जनरलों की जांच से इन्कार

इस्लामाबाद। आम चुनाव में हेराफेरी के मकसद से राजनेताओं को लाखों रुपए देने के मामले में पाकिस्तानी सेना की कानूनी शाखा इस नतीजे पर पहुंची है कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल मिर्जा असलम बेग और पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी से पूछताछ करने का कोई आधार नहीं है। सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी को सौंपी गई एक प्रारंभिक रिपोर्ट में विधि शाखा ने कहा है कि दोनों सेवानिवृत जनरलों के खिलाफ सेना अधिनियम के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। उच्चतम न्यायालय ने 2009 के चुनावों में हेराफेरी के लिए इन दोनों को जिम्मेदार ठहराया है। कयानी ने जनरल हेडक्वार्टर में न्यायाधीश महाधिवक्ता शाखा से मामले का और अध्ययन करने और यह पता लगाने के लिए नामी-गिरामी वकीलों की सेवाएं लेने को कहा था कि क्या बेग और दुर्रानी जिस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, उन पर सेना अधिनियम लागू होता है? बेग और दुर्रानी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की शुरुआत करने की संभावनाओं के बारे में प्रशासनिक और सैन्य नेतृत्व के बीच हुए शीर्ष स्तर के विचार विमर्श के बाद जनरल हेडक्वार्टर ने सेना अधिनियम के पहलुओं का अध्ययन शुरू किया था, लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार ने अभी तक औपचारिक रूप से मामला सेना को नहीं सौंपा है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:51 PM
फलस्तीन के संरा सदस्यता प्रस्ताव पर ओबामा का विरोध

रामल्लाह। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास को स्पष्ट किया है कि उनका प्रशासन संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन की सदस्यता के उस प्रस्ताव के खिलाफ है, जिसके तहत उसे सदस्यता तो मिलेगी लेकिन एक राष्ट्र के तौर पर नहीं। फलस्तीनी नेता के प्रवक्ता नाबिल अबु रूदीना ने बताया कि राष्ट्रपति महमूद अब्बास और बराक ओबामा के बीच टेलीफोन पर लंबी बातचीत हुई। ओबामा ने फलस्तीन के संयुक्त राष्ट्र महासभा में जाने के फैसले पर अमेरिका की ओर से विरोध जताया है। रूदीना ने कहा कि अब्बास ने फलस्तीन के संयुक्त राष्ट्र में जाने के कारणों और उद्देश्यों में अभी भी यहूदी बस्तियों की सक्रियता और फलस्तीनी नागरिकों व संपत्ति के प्रति इसराइल के गुस्से का वर्णन किया। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया कि ओबामा ने अब्बास से बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिए किए जा रहे एकपक्षीय प्रयासों के प्रति अमेरिकी विरोध दोहराया है। ओबामा ने दोबारा मध्यपूर्व में शांति के लिए उनकी प्रतिबद्धता और इसराइल व फलस्तीनियों के बीच सीधे समझौतों को अपना भारी समर्थन दिया है ताकि दोनों देश साथ-साथ शांति व सुरक्षा से रह सकें। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि अब्बास भविष्य में भी सहयोग देना जारी रखेंगे। ओबामा ने फलस्तीन के नेता की ओर से आई जीत की बधाई का शुक्रिया अदा करने के लिए फोन किया था। इसराइल और संयुक्त राष्ट्र दोनों ही फलस्तीन की योजना के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि फलस्तीन राष्ट्र का निर्माण शांतिपूर्ण समझौतों से ही संभव है, जो कि पिछले दो सालों से निलंबित हैं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:52 PM
मैं वेंटिलेटर पर नहीं हूं : ठाकरे

मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उनका स्वास्थ्य पूरी तरह खराब होने की बात से इन्कार किया है। उन्होंने माना कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन इससे इन्कार किया कि वह वेंटिलेटर पर हैं। ठाकरे ने खबरों को खारिज करते हुए कहा कि प्रमुख मराठी अखबार झूठ फैला रहा है। उनके वेंटिलेटर पर होने सम्बंधी भ्रामक खबरे छापने वालों को आगाह करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्हें गलत खबरें प्रसारित करने से बचना चाहिए। 86 वर्षीय सेना प्रमुख को पिछले कुछ समय से सांस लेने में तकलीफ की समस्या है। उन्होंने अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना के कहा कि उनकी तबीयत उतनी ठीक नहीं है, लेकिन उतनी भी खराब नहीं है। ठाकरे ने उनके स्वास्थ्य के बारे में मीडिया में आई खबरों के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अब तक कृत्रिम श्वास की जरूरत नहीं पड़ी है। लाखों शिव सैनिकों की दुआएं मेरे लिए आॅक्सीजन हैं। उनके पुत्र उद्धव उनकी देखभाल कर रहे हैं और उनके भतीजे राज ठाकरे भी अकसर आते रहते हैं। शिवसेना प्रमुख पिछले कुछ समय से अस्वस्थ हैं। पिछले महीने वह यहां अपनी पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में भाग नहीं ले पाए थे, लेकिन एक वीडियो रिकार्डिड संदेश के जरिए उन्होंने अपने पुत्र और पोते के लिए समर्थन मांगा था।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:54 PM
कोहिनूर हीरे के किले की चाबी चोरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19753&stc=1&d=1352746446

लंदन। प्रसिद्ध कोहिनूर हीरे से जड़ित ब्रिटिश महारानी के शाही ताज के आश्रय स्थल ‘टावर आॅफ लंदन’ की चाबी चोरी हो गई है। ब्रिटिश दैनिक सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चोर रविवार रात टावर आफ लंदन के मुख्य प्रवेशद्वार से उसके अंदर घुस आया। उसने इस बीच चाबियों के एक बड़े गुच्छे को हासिल कर लिया जो गलती से ताले के अंदर बंद नहीं किया गया था। संतरियों ने इस चोर को देख लिया था, लेकिन अपनी पोस्ट खाली नहीं छोड़ने की बाध्यता होने के कारण वे इसे पकड़ नहीं पाए और यह चोर चाबियों के गुच्छे के साथ रफूचक्कर हो गया। चाबियों के गुम जाने के बाद रातभर किले के अंदर का कोई भी अधिकारी चैन की नींद नहीं सो सका और उन्होंने तुरत फुरत में भारी खर्चा करके इसके कई कमरों, रेस्टोरेंट तथा प्रवेशद्वार के पुल के ताले बदलवाए। हालांकि इस गुच्छे में उस जगह की चाबी नहीं थी, जहां ब्रिटिश शाही घराने के तमाम रत्न-आभूषण तथा ब्रिटिश महारानी का शाही ताज रखा हुआ था। इस किले का खूनी इतिहास रहा है। ब्रिटेन में 16वीं सदी में गाई फाक्सा नामक एक ईसाई क्रांतिकारी ने सम्राट जेम्स प्रथम की हत्या करने के लिए टावर आॅफ लंदन के नीचे बारूद बिछा दिया था। जब वह इस बारूद में आग लगाने जा रहा था, तभी उसे इसके पहरेदारों ने पकड़कर फांसी पर चढ़ा दिया गया था। इसी किले में वर्ष 1536 में ऐन बोलेन के चरित्र पर शक होने की वजह से उसका सिर कलम करा दिया था। ऐसा कहा जाता है कि इसमें ऐन बोलेन का प्रेत अब भी मंडराता रहता है। भारत में मिले कोहिनूर हीरे का फारसी में अर्थ होता है रोशनी का पर्वत। ऐसा कहा जाता है कि यह हीरा आंध्र प्रदेश से मिला था। इसके बारे में कहा जाता है कि यह पांडवों के पास भी रह चुका था। हालांकि इसका पहला जिक्र 1526 में लिखे बाबरनामा में मिलता है। अंग्रेजों ने इसे इसके आखिरी भारतीय स्वामी पंजाब के राजा दिलीप सिंह से हथिया लिया था और बाद में इसे महारानी विक्टोरिया के ताज में जड़ दिया गया। लंदन की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा है कि इन चाबियों को सुरक्षित रखना गार्डों की जिम्मेदारी थी, जिसे वे पूरा नहीं कर सके। इस मामले में अब यहां के कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होना तय है। रंगबिरंगी वर्दी में सजे ये गार्ड पिछले 700 से भी अधिक वर्षों से ब्रिटेन के शाही महलों की रक्षा करते आए हैं। टावर आॅफ लंदन में यह पिछले 341 वर्षों में चोरी का दूसरा मामला है। इससे पहले वर्ष 1671 में आयरलैंड के कर्नल थॉम्स ब्लड ने यहां से शाही जवाहरात की चोरी करने का प्रयास किया था। उसने एक मुकुट और कुछ आभूषण अपने चोगे में छिपा लिए, लेकिन वहां से बचकर निकलने के प्रयास में वह पकड़ा गया। हालांकि सम्राट चार्ल्स द्वितीय ने उसकी गलती क्षमा कर दी थी। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में 17वीं शताब्दी के बाद से ही राजशाही के पास सिर्फ नाम का ही दर्जा बाकी रह गया था और देश संवैधानिक राजशाही में परिवर्तित हो गया था। ब्रिटेन में मौजूदा समय में राजशाही नाममात्र का स्थान रखती है। इसका राजनीतिक व्यवस्था में तो कोई हस्तक्षेप नहीं है, लेकिन इसे राष्टÑीय स्तर पर वही सम्मान हासिल है जो पुराने दिनों में हासिल था।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:56 PM
पाकिस्तानी मीडिया का एक समझ से परे खेल
चीन विरोधी भावनाएं भर रहा है पाक मीडिया

बीजिंग। चीन में सत्ता परिवर्तन की तैयारियों के बीच एक शक्तिशाली सरकारी समाचारपत्र ने पाकिस्तान में चीन विरोधी प्रदर्शनों की खबर को प्रमुखता से छापा है और चीन विरोधी भावनाएं भरने के लिए पाकिस्तानी मीडिया को दोषी ठहराया है। पाकिस्तान को चीन का ‘सदाबहार दोस्त’ माना जाता रहा है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक पाकिस्तानी विद्वान द्वारा लिखित लेख में कहा गया है कि कराची में पिछले दिनों एक मैगा सिटी परियोजना के विकास के खिलाफ प्रदर्शनों को पाकिस्तान के भीतर चीन विरोधी भावनाओं के प्रतीक के रूप में उछाला जा रहा है। यह परियोजना वित्त पोषित है। लेख में कहा गया है कि सच्चाई मीडिया रिपोर्टों के पूरी तरह बरखिलाफ है। दुर्भाग्य से मीडिया में सब पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। कुछ लोग हैं जो पाकिस्तान में चीनी निवेश के खिलाफ हैं और नीति निर्णय की प्रक्रिया में उनकी कोई औकात नहीं है। लेखक का कहना है कि प्रदर्शनकारी 200 से अधिक नहीं थे, जबकि सिंध प्रांत की कुल आबादी चार करोड़ से अधिक है। उनका यह तर्क था कि प्रदर्शनकारियों की संख्या आबादी का प्रतिनिधित्व नहीं करती। यदि ये चीन विरोधी भावनाएं होतीं तो भारी भीड़ होनी चाहिए थी। पाकिस्तान और चीन के बीच सम्बंधों को ‘सदाबहार दोस्तों’ की तरह देखा जाता है। ऐसे में चीनी मीडिया में ऐसा लेख प्रकाशित होना एक अजूबा है, जिसमें सम्बंधों पर आशंका जाहिर की गई है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:57 PM
आडवाणी के आह्वान को माकपा ने किया खारिज
भाजपा को बताया धर्मनिरपेक्ष राजनीति के लिए बड़ा खतरा

तिरूवनंतपुरम। ‘राजनीतिक अस्पृश्यता’ खत्म करने के भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के आह्वान को माकपा ने खारिज कर दिया है। माकपा के केरल इकाई के सचिव पिनयारी विजयन ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को लेकर अपने कड़े विरोध को नरम नहीं करेगी, क्योंकि वे देश की धर्मनिरपेक्ष राजनीति के लिए बड़ा खतरा हैं। माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य विजयन ने यहां कहा कि हमारी स्थिति स्पष्ट है। हमने हमेशा भाजपा के खिलाफ मजबूत रुख लिया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। माकपा नेता आडवाणी के रविवार को यहां दिए भाषण के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें भाजपा नेता ने कहा था कि कम्युनिस्टों से विपरीत उनकी पार्टी ‘राजनीतिक अस्पृश्यता’ में विश्वास नहीं रखती। भाजपा के दिग्गज नेता के बयान को केरल के राजनीतिक गलियारों में लेफ्ट के साथ नजदीकी बढ़ाने के कदम के तौर पर देखा गया। संघ ने भी हाल ही में एक आलेख में संघ परिवार और माकपा के बीच सहयोग के क्षेत्रों को तलाशने का आह्वान किया था, जिसे माकपा ने तत्काल खारिज कर दिया। आडवाणी के मत को सिरे से खारिज करते हुए विजयन ने कहा कि हमने न केवल धर्मनिरपेक्षता के बचाव के लिए अनवरत काम किया है, बल्कि सांप्रदायिक शक्तियों से भी कड़ाई से मुकाबला किया है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:57 PM
दीपावली जश्न में शामिल एक सामाजिक उद्देश्य

मेलबर्न। रोशनी के त्योहार दिवाली का जश्न मनाने के लिए आस्ट्रेलिया में दिवाली समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हजारों भारतीयों और स्थानीय नागरिकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद तो उठाया, साथ ही यहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के जागरूकता अभियान के लिए चंदा भी जुटाया गया। इस समारोह का आयोजन रविवार को मशहूर फेडरेशन स्क्वायर बिल्डिंग में किया गया। यहां पर आस्ट्रेलियाई हिंदुओं ने एक साथ मिलकर संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों, शिल्पकारी की कार्यशालाओं, भारतीय भोजन आदि का आनंद आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों व आस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों के साथ लिया। इस मौके पर भारतीय, स्पेनिश और चीनी कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दीं और सिदी गोमा आदिवासी समूह ने भी दर्शकों को सम्मोहित कर दिया। इसी मौके पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के व्हाइट रिबन अभियान के लिए चंदा जुटाने व जागरूकता फैलाने के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। यहां पर सभी पुरुषों से महिलाओं के खिलाफ हिंसा न करने का संकल्प लेने के लिए कहा गया। इस समारोह में मौजूद राज्य प्रमुख टेड बेलियू, बहुसंस्कृतिवाद के मंत्री निकोलस कोटसिरास और अन्य सामुदायिक नेताओं ने समुदाय को इस पर्व की बधाई दी। कोटसिरास ने कहा कि इस साल दिवाली का जश्न ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ‘व्हाइट रिबन डे’ के दिन ही आ रही है। इस दिन को महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए मनाया जाता है। मैं हर व्यक्ति को दिवाली पर्व के लिए फेडरेशन स्क्वायर पर देखने की अपेक्षा रखता हूं। यह आनंद उठाने, संगीत और खाने का मजा लेने के साथ ही महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बारे में कड़ा संदेश देने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। दिवाली समारोह के मौके पर यहां बॉलीवुड फिल्में भी प्रदर्शित की गर्इं। इस मौके पर राज्य की संसद, भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय समेत कई इमारतें सजाई गर्इं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:58 PM
भारत-म्यामां सीमा से चार उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल। प्रतिबंधित पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (कांग्लीपेक प्रोग्रेसिव) के चार उग्रवादियों को अर्द्धसैनिक बलों ने मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में भारत-म्यामां सीमा से गिरफ्तार कर लिया। सीमा पार से कुछ उग्रवादियों के मणिपुर में घुसपैठ का प्रयास करने की रिपोर्ट मिलने पर असम राइफल्स के जवानों ने सीमा के आसपास कई नाकों पर चौकसी बढ़ा दी। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर खोजबीन अभियान के दौरान संगठन के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की शिनाख्त हेनरी मेइतेई, पीटर सिंह, नाओतान और इबुंगो सिंह के रूप में हुई है। इनके कब्जे से कुछ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। आगे की पूछताछ के लिए इन्हें इंफाल जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ये उग्रवादी कई जगहों पर बम और अन्य विस्फोटक सामग्री लगाने का प्रयास करने के साथ ही सुरक्षाककर्मियों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:59 PM
दूसरी किताब लिख रही हैं अरूंधति रॉय

दुबई। अपनी किताब ‘गॉड आफ स्मॉल थिंग्स’ के लिए बुकर पुरस्कार जीतकर साहित्य की दुनिया में तहलका मचा देने वाली लेखिका और कार्यकर्ता अरूंधति रॉय अब अपनी दूसरी किताब लिख रही हैं। शाहजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में रॉय ने ज्यादा जानकारियां दिए बिना घोषणा करते हुए कहा कि वे अपनी दूसरी किताब लिख रही हैं। ‘गॉड आफ स्मॉल थिंग्स’ लिखने के अपने अनुभव के बारे में रॉय ने कहा,‘यह किताब मेरे पर हावी थी और अगर मैं इससे भागना भी चाहती तो मैं ऐसा न कर पाती।’ वर्ष 1997 में मैन बुकर पुरस्कार जीतने वाली रॉय ने कहा कि जब वह निबंध लिखती हैं तो खुद को भारतीय जनता का ही एक हिस्सा महसूस करती हैं। अरूंधति ने दुबई में भारतीय राजदूत संजय वर्मा की मौजूदगी में श्रोताओं को बताया, ‘लेखन मेरे खून में है। जब आप लिखते हैं तो आपको उससे जुड़ी जानकारी, लेखन के लिए उपलब्ध स्थान और जगह के बारे में पूरी तरह सही होना चाहिए। मुझे लगता है कि मछुआरों को बेहतरीन लेखक होना चाहिए क्योंकि वे मछली को पकड़ने के लिए बहुत समय तक चुप रहते हैं और योजना बनाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘काल्पनिक लेखन एकांत का काम है और किताब लिखना जेल में होने सरीखा है।’ जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने एक लेखिका बनने का फैसला कैसे किया तो रॉय ने कहा, ‘मैं कभी भी महत्वाकांक्षी नहीं रही हूं। मैं अपने कॅरियर को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं रही न ही मैं अपने कॅरियर में कहीं पहुंचना ही चाहती हूं। समाज के साथ जुड़ाव बनाना, उसे जीना और विभिन्न अनुभव हासिल करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने श्रोताओं को यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका भी मिले तो भी वह अपने मशहूर उपन्यास को दोबारा लिखना नहीं चाहेंगी। अरूंधति ने कहा, ‘मैं उसे दोबारा लिखने की इच्छा नहीं रखती। इसलिए नहीं कि मैं उसे दोषरहित मानती हूं बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं किसी चीज को पूरा करने के बाद उसमें बार-बार बदलाव करने वालों में से नहीं हूं।’

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:59 PM
प्रेमी की मदद से सास की गला काटकर हत्या

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के देहात क्षेत्र में अवैध सम्बन्ध के कारण टोके जाने से नाराज एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपनी सास की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ज्योनार गांव की रहने वाली मालती देवी (55) शनिवार की शाम अपने खेत पर काम करने गयी थी। घर नहीं लौटने पर कल सुबह उसकी तलाश की गयी तो उसका गला कटा शव एक अन्य खेत में पाया गया। उन्होंने बताया कि शव के आसपास मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने मालती की बहू राजकुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राजफाश हो गया। सूत्रों के मुताबिक राजकुमारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी सास मालती देवी ने उसे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसकी वजह से उसे काफी फटकार पड़ी थी। उन्होंने बताया कि राजकुमारी के मुताबिक इसी बात से नाराज होकर उसने अपने प्रेमी की मदद से मालती की गला काटकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में फेंकवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके राजकुमारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 10:59 PM
बलात्कार कर हत्या करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले में ग्रामीण लड़कियों को बहला फुसलाकर उनके साथ बलात्कार के बाद बेरहमी से कत्ल करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भोली भाली लड़कियों को बहला फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले गिरोह के सरगना मोहम्मद नकीम को कल रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पलासबनी क्षेत्र से उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ इस प्रकार के तीन चार कांड को अंजाम देने की बात कबूल की है। कुमार ने बताया कि पुलिस को नकीम के कुछ अन्य सहयोगियों का भी पता चला है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। टेढागाछ थाना क्षेत्र बैरगछी बैगना गांव की रेखा कुमारी की हत्या के अनुसंधान के क्रम में नकीम का पता चला था।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:00 PM
एमआईएम ने कांग्रेस, आंध्रप्रदेश सरकार से समर्थन वापस लिया

हैदराबाद। मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) ने आज केंद्र की संप्रग और आंध्र प्रदेश सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। एमआईएम ने आरोप लगाया कि आंध्रप्रदेश सरकार ने संघ कार्यकर्ताओं को खुला छूट दे दिया है। एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने चारमिनार के पास धार्मिक ढांचा पर तिरपाल डालने की आंध्र प्रदेश सरकार की कथित अनुमति देने पर गहरी आपत्ति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उच्च न्यायालय के यथास्थिति बनाये रखने के आदेश का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है जबकि संघ कार्यकर्ताओं को खुली छूट दी जा रही है। ओवैसी ने कहा कि इन परिस्थितियों में एमआईएम कांग्रेस को समर्थन देना जारी नहीं रख सकती है। एमआईएम के विधानसभा में सात विधायक और लोकसभा में एक सांसद हैं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:01 PM
कैग को कमजोर करने के प्रयास का संसद के भीतर
और बाहर कड़ा विरोध करेगी भाजपा

नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को बहु-सदस्यीय बनाने संबंधी केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी की टिप्पणी पर सख्त आपत्ति जताते हुए भाजपा ने आज चेतावनी दी कि इस संवैधानिक इकाई की शक्ति को कम करने के किसी भी प्रयास का वह संसद के भीतर और बाहर कड़ा विरोध करेगी। पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘सरकार के ऐसे किसी प्रयास पर भाजपा को गंभीर आपत्ति है। हमें गहरी आशंका है कि मंत्री का यह बयान कहीं सरकार की मंशा का इजहार ना हो।’ उन्होंने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल, कोयला ब्लाक आवंटन और दिल्ली हवाई अड्डे के निजीकरण आदि मामलों में हुए भारी घोटालों में सरकार का पर्दाफाश करने में कैग की रिपोर्टों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रसाद ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार देश की अब तक सबसे भ्रष्ट सरकार है और कैग की रिपोर्टो से यह बात साबित हुई है। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडु ने चेन्नई में कहा, ‘जब भी कांग्रेस संकट में होती है या आलोचनाओं का सामना करती हैं, तब वह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश करती है।’ कल प्रेट्र के साथ साक्षात्कार में नारायणसामी ने कहा था कि आधिकारिक आडिटर को बहु सदस्यीय निकाय बनाने के सुझाव पर विचार किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:02 PM
तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र की पुलिस ने तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करके कल जेल भेज दिया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मलियाना के रविदास मोहल्ले में एक तीन साल की बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी। तभी चिंकू बच्ची को पास के खाली पड़े मकान में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि बच्ची की चीख सुनकर लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रवक्ता के अनुसार पीडित बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:03 PM
पूर्व सैनिक अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोपों से बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी नाबालिग बेटी से कई बार बलात्कार करने के आरोपी एक पूर्व सैनिक को आरोपों से बरी कर दिया है क्योंकि लड़की का बयान ‘विश्वसनीय’ नहीं था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम. सी. गुप्ता ने मोहन लाल (नाम परिवर्तित) को बलात्कार के आरोपों से बरी करते हुए कहा कि वह अपने पिता से ‘दुर्भावना’ रखती थी इसलिए मामले में उन्हें गलत तरीके से फंसा दिया । न्यायाधीश ने कहा कि उनका विचार है कि जहां तक आरोपी लाल की संलिप्तता का मामला है तो इसे विश्वसनीय साक्ष्यों से साबित नहीं किया जा सका और अंतत: अभियोजन पक्ष संदेह से ज्यादा कुछ नहीं बता सका । अभियोजन के मुताबिक लाल ने अपनी 16 वर्षीय बेटी का दो वर्षों तक यौन शोषण किया और इसका खुलासा किसी से करने पर उसे मार डालने की धमकी दी थी । लड़की ने जून 2009 में पुलिस से संपर्क कर कहा कि उसके पिता पहले सेना में काम करते थे और उन्होंने उससे कई बार बलात्कार किया और विरोध करने पर वह उसके अलावा उसकी मां और छोटे भाई से भी मारपीट करते थे । लड़की ने अदालत को बताया था कि शराब पीने वाले उसके पिता उसे अश्लील वीडियो देखने के लिए भी बाध्य करते थे ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:04 PM
सरपंच पति सहित चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज

बडवानी । जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र के निहाल अम्बा ग्राम में एक विवाहिता के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के मामले में एक महिला सरपंच के पति समेत चार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार निहाल अम्बा ग्राम की 40 वर्षीय विवाहिता की रिपोर्ट पर पडोसी ग्राम नान्दियाबड की महिला सरपंच के पति मगन सिंह, अन्ना, सूमा और युवराज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश आरम्भ कर दी गयी है। आरोपियों ने पीडिता को पिछले 9 नवम्बर की रात उसके घर से उस समय जबरदस्ती उठा लिया था। जब वह अपनी दो पुत्रियों के साथ सो रही थी। उन्होंने महिला को घसीट कर खेत में ले जाने के उपरान्त कथित तौर पर दुष्कृत्य किया। अगले दिन महिला ने हत्या के सिलसिले में सेंधवा उपजेल में निरुद्ध अपने पति से मुलाकात कर घटना के बारे बताने के उपरान्त । नवम्बर को पानसेमल थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया। पति की जमानत के सिलसिले में महिला मगन सिंह के संपर्क में आयी थी। मगन सिंह ने महिला को आश्वस्त किया था कि वह उसके पति की जमानत करवा देगा।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:05 PM
सुखबीर को सरबजीत की जल्द रिहाई की उम्मीद

अमृतसर। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में बंद सरबजीत और अन्य निर्दोष बंदियों की जल्द रिहाई की उम्मीद जताई है। स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेने के बाद बादल ने कहा कि उन्होंने भारतीय बंदियों का मुद्दा पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री मोहम्मद शाहबाज शरीफ के साथ उठाया था और उन्होंने कहा था कि जिन बंदियों ने सजा काट ली है अथवा जो छोटे-मोटे अपराध में बंद हैं, उन्हें जल्द रिहा किया जाए। उन्होंने शरीफ से संघीय सरकार को सरबजीत की दया याचिका पर सकारात्मक विचार करके जल्द रिहा किए जाने का आग्रह किया। उन्हें उम्मीद है कि इन सब बंदियों को जल्द रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सरबजीत जेल में बाईस साल की सजा काट चुका है। इनकी रिहाई से भारत-पाक सम्बंध और मजबूत होंगे।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:06 PM
बान ने की तनाव कम करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इसराइल और सीरिया से अपनी विवादित गोलन हाइट्स सीमा पर तनाव में कमी करने की अपील की है। वह पहले भी कई बार इस क्षेत्र मेंं तनाव बढ़ने की आशंका सम्बंधी चेतावनी जारी कर चुके हैं। गोलन में एक इसराइली ठिकाने पर सीरिया द्वारा दागा गया मोर्टार गिरने के बाद इसराइल ने चेतावनी के रूप में सीरिया पर गोलीबारी की। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने बताया कि महासचिव तनाव में वृद्धि की आशंका को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं। महासचिव ने दोनों पक्षों से बेहद संयम बरतने और 1974 के समझौते का पालन करने की अपील की है। इसके तहत दोनों देशों के बीच युद्धविराम लागू करने के साथ ही एक विसैन्यीकृत जोन स्थापित किया गया था, जहां संयुक्त राष्ट्र के बल गश्त लगाते हैं। बान ने कहा कि सीरिया और इसराइल को युद्धविराम रेखा पर हर हालत में ‘किसी भी प्रकार की गोलीबारी’ से बचना चाहिए। उन्होंने बार-बार चेतावनी दी है कि सीरिया की 20 महीने पुरानी लड़ाई पड़ोसी देशों इसराइल, लेबनान और तुर्की तक फैल सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि बान विसैन्यीकृत जोन में राष्ट्रपति बशर अल असद और विपक्षी विद्रोहियों के बीच संघर्ष की खबरों से चिंतित हैं। संयुक्त राष्ट्र निरीक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस इलाके से सीरियाई सेना को पीछे हटाए जाने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:11 PM
सेना प्रमुख का पद छोड़ेंगे हू, शी होंगे सबसे शक्तिशाली

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19754&stc=1&d=1352747482 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19755&stc=1&d=1352747482

बीजिंग। निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिन्ताओ द्वारा सेना प्रमुख के सर्वाधिक शक्तिशाली पद समेत सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला किए जाने सम्बंधी रिपोर्टों के बाद चीन के नए नेता शी जिनपिंग सर्वाधिक शक्तिशाली नेता बनकर उभरेंगे। मौजूदा उप राष्ट्रपति 59 वर्षीय शी को इस समय जारी 18वीं कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के समापन के समय 14 नवंबर को औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव नियुक्त किया जाएगा। ऐसी अटकलें आ रही हैं कि हू ने पार्टी कांग्रेस के समापन पर सेना प्रमुख के अपने पद से इस्तीफा दिए जाने का फैसला किया है। हू द्वारा पूर्ण रूप से सेवानिवृति लिए जाने की संभावनाओं ने विश्लेषकों को हैरान कर दिया है, क्योंकि ऐसी उम्मीदें थीं कि वह सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के अध्यक्ष का शीर्ष पद अपने पास रखेंगे। 57 वर्षीय उप प्रधानमंत्री ली केछियांग को प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। सेंट्रल मिलिट्री कमीशन 23 लाख की संख्या वाली सशक्त सेना के सभी पहलुओं पर निगरानी रखता है। शी इस समय इसके उपाध्यक्ष हैं। अगले माह 70 साल के होने जा रहे हू तकनीकी रूप से 14 नवंबर को पार्टी कांग्रेस की समाप्ति के बाद पार्टी प्रमुख पद और राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे, लेकिन औपचारिक रूप से सत्ता हस्तांतरण अगले साल के शुरुआत में होगा। हू की पार्टी और सेना से पूर्ण विदाई को भारत में गंभीरता से देखा जा रहा है, क्योंकि उन्हें माओ त्से तुंग के बाद ऐेसे चीनी नेताओं में गिना जाता है, जिन्होंने भारत के साथ सम्बंधों को संतुलित किया और चीन की पाकिस्तान समर्थक विदेश नीति में ‘रणनीतिक संतुलन’ बनाया। उन्हें चीन-भारत सम्बंधों को नई दिशा देने और 1962 के युद्ध से हुए नुकसान की भरपाई की दिशा में कदम उठाए जाने के लिए जाना जाता है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:12 PM
तुर्की की सीमा के पास सीरिया ने बम बरसाए

सेयलनपिनार। सीरिया के एक लड़ाकू विमान ने तुर्की की सीमा के नजदीक विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में बम गिराए, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस बीच तुर्की में एक ग्रेनेड भी दागा गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने देखा कि सीरिया के विमान ने सीरियाई कस्बे रास अल अयन में बम गिराया जो तुर्की की सीमा पर है। पिछले सप्ताह विद्र्रोहियों ने कस्बे में तीन सुरक्षा परिसरों पर हमला किया था जो तेल उत्पादन करने वाले कुर्दिश प्रांत अल हसका में स्थित है। विद्रोहियों ने सरकारी बलों से यह क्षेत्र छीन लिया था। स्थानीय मेयर कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि तुर्की की एंबुलेंस में 18 घायल सीरियाई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। इन लोगों को तुर्की के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया। इनमें से छह की मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:13 PM
परमाणु खतरे रोकने को निगरानी केंद्र होगा गठित

दुबई। खाड़ी देशों ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के दौरान विकिरण और इसके जोखिम को रोकने के लिए निगरानी केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव अब्दुल लतीफ जयानी ने बताया कि जीसीसी अपने सभी सदस्य देशों को हर तरह के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खतरों से सुरक्षा प्रदान करने, आर्थिक विकास हासिल करने, उच्च स्तर का मानव संसाधन बनाए रखने और संकट प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करेगा। ‘व्यापक विनाश के हथियारों के खिलाफ संघर्ष’ विषय पर आयोजित सालाना क्षेत्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अल जियानी ने कहा कि जीसीसी देशों को कई तरह के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण इन मित्र देशों के बीच सहयोग के अवसर बढ़ाने की जरूरत है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के मानकों के अनुरूप परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग करना सभी देशों का अधिकार है। जीसीसी देश किसी भी तरह के जोखिम को रोकने के लिए परमाणु विकिरण निगरानी केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:13 PM
एनवाईटी प्रमुख बने पूर्व बीबीसी महानिदेशक

वाशिंगटन। प्रतिष्ठित अमेरिकी दैनिक न्यूयार्क टाइम्स ने विवादों के घेरे में रहे बीबीसी के पूर्व महानिदेशक मार्क थॉम्पसन को अपना अधिशासी नियुक्त करने के निर्णय पर प्रतिबद्धता व्यक्त की है। थॉम्पसन का न्यूयार्क टाइम्स के नए प्रमुख के तौर पर कार्यकाल सोमवार से शुरू हो गया है। न्यूयार्क टाइम्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि थाम्पसन 12 नवंबर से हमारे नए सीईओ के रूप में कामकाज संभाल रहे हैं। बीबीसी के पूर्व प्रस्तोता जिमी सेवाइल द्वारा यौन उत्पीड़न से जुड़ी एक रिपोर्ट को पिछले वर्ष जारी नहीं करने के मामले में थॉम्पसन पर भी अंगुलियां उठी थीं। उन्होंने कहा था कि वह नहीं जानते थे कि इस रिपोर्ट के अंदर क्या है और इस रिपोर्ट को रद्द करने का निर्णय उनका नहीं था। थॉम्पसन ने न्यूयार्क टाइम्स के प्रमुख का पद ऐसे समय में संभाला है, जब बीबीसी में उनके उत्तराधिकारी रहे जॉर्ज एंटविस्टले ने इसके महानिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। एंटविस्टले पर सेवाइल मामले की खबर को नहीं चलाए जाने तथा एक बालगृह यौन शोषण मामले में पूर्व कंजर्वेटिव सांसद लॉर्ड मैकअल्पाइन का नाम आने को लेकर चौतरफा दबाव था। बीबीसी के 90 वर्ष के इतिहास में उनका कार्यकाल सबसे कम समय का रहा और वह महज 54 दिन ही महानिदेशक रहे।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:16 PM
लद चुके हैं बीबीसी के दिन : लॉर्ड पैटेन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19756&stc=1&d=1352747742

लंदन। बच्चों के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विवादों के घेरे में चल रही अग्रणी ब्रिटिश प्रसारण सेवा (बीबीसी) ट्रस्ट के अध्यक्ष लॉर्ड पैटेन का कहना है कि अगर बीबीसी जनता का विश्वास कायम रख पाने में सक्षम नहीं है तो इसके दिन लद चुके हैं। पैटेन ने बीबीसी के महानिदेशक जॉर्ज एंटविस्टले द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस देश में बीबीसी की मजबूत स्थिति इस वजह से बरकरार है, क्योंकि जनता को इस पर भरोसा है। अगर आपने जनता का भरोसा खो दिया तो बस आपके गिने-चुने दिन ही बाकी रह गए हैं। बीबीसी के न्यूजनाइट कार्यक्रम ने दरअसल दो सप्ताह पहले एक पीड़ित के हवाले से खबर चलाई थी कि लॉर्ड मैकअल्पाइन ने उत्तर वेल्स के एक बालगृह में उसका यौन शोषण किया था। पीड़ित ने बाद में कहा था कि उसने गलती से लॉर्ड मैकअल्पाइन का नाम ले लिया था। इस गलत खबर को लेकर तथा बीबीसी के पूर्व प्रस्तोता जिमी सेवाइल द्वारा बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी खबर पर पर्दा डाले जाने को लेकर एंटविस्टले पर भारी दबाव था, जिसके कारण उन्होंने बीबीसी महानिदेशक के पद पर महज 54 दिन तक रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था। पैटेन ने कहा कि बीबीसी जिस संकट के दौर का सामना कर रहा है, मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक उसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर संस्था को विरोधी समूहों के दबाव का सामना करना है तो उसे जनता के खोए विश्वास को दोबारा हासिल करना होगा। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजर्वेटिव पार्टी के कद्दावर नेता और हांगकांग के आखिरी ब्रिटिश गवर्नर रह चुके लॉर्ड पैटेन ने कहा कि जब आप जनता के खोए विश्वास को जीतने की बात कर रहे हैं तो इसे कई ढांचागत बदलाव करने होंगे। इस बीच सेवाइल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 300 मामलों में तहकीकात कर रही ब्रिटिश पुलिस ने बीबीसी के पूर्व निर्माता विल्फ्रेड डेथ को हिरासत में लिया। इससे पहले पॉप गायक गैरी ग्लिटर तथा कॉमेडियर फ्रैडी स्टार को भी हिरासत में लिया जा चुका है। ब्रिटेन की जनता के बीच ‘आंटी’ उपनाम से विख्यात बीबीसी का घर और विदेशों में काफी सम्मान है। इसके आठ राष्टÑीय टेलीविजन चैनलों, पचास रेडियो स्टेशनों तथा इंटरनेट सेवा में 22 हजार लोग कार्यरत हैं। हालांकि आलोचकों का कहना है बीबीसी की कार्यक्षमता उसके प्रबंधन के नौकरशाही रवैए से प्रभावित होती आई है। लॉर्ड पैटेन ने बीबीसी में व्याप्त नौकरशाही पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि जब मैंने बीबीसी में कदम रखा तो यहां के माहौल को देखकर जो पहला मजाक मैंने किया वह यह था कि वरिष्ठ नेताओं की संख्या चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुकाबले बीबीसी में कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि बीबीसी के सारे कार्यक्रमों को स्वीकृति मिलने के लिए कई चरणों से गुजरना पड़ता है, जिनमें प्रबंधन, नौकरशाही, कानूनी विभाग वगैरह शामिल हैं। पैटेन ने कहा कि वह नए बीबीसी महानिदेशक की घोषणा करने के लिए महीनों का समय नहीं लेंगे, बल्कि कुछ ही सप्ताह में नए महानिदेशक की घोषणा कर दी जाएगी। आलोचकों का मानना है कि इन विवादों के बाद बीबीसी अब एक बार फिर से खोजी पत्रकारिता को अलविदा कह देगा।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:17 PM
सीरियाई संघर्ष की आंच इसराइल तक पहुंची
बान की संयम बरतने की अपील

यरूशलम। दशकों से चले आ रहे संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए इसराइल ने 1973 के योम किपूर युद्ध के बाद से पहली बार सीरिया पर चेतावनी देते हुए मिसाइल दागी और इस तरह से उसने राष्ट्रपति बशर असद के सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच चले आ रहे संघर्ष में टांग फंसा दी है। इसराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) का कहना है कि उन्होंने सीरिया द्वारा गोलन हाइट्स इलाके में उसकी सैन्य चौकियों पर दागे गए कई मोर्टारों के बाद चेतावनी देने के लिए मिसाइल दागी। इस घटना के बाद से सीरिया में चल रही लड़ाई की आंच इसराइल तक पहुंच गई प्रतीत होती है। इसराइली सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईडीएफ बलों ने चेतावनी के रूप में मिसाइल दागी और संयुक्त राष्ट्र के जरिए सीरियाई बलों को एक संदेश दिया कि भविष्य में इस प्रकार की हरकत नहीं करे। यदि आगे इस प्रकार की हरकत हुई तो उसका तुरंत जवाब दिया जाएगा। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इसराइल और सीरिया से अपनी विवादित गोलन हाइट्स सीमा पर तनाव में कमी किए जाने की अपील की है। वह पहले भी कई बार इस क्षेत्र मेंं तनाव बढ़ने की आशंका सम्बंधी चेतावनी जारी कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने बताया कि महासचिव तनाव में वृद्धि की आशंका को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं। महासचिव ने दोनों पक्षों से बेहद संयम बरतने और 1974 के समझौते का पालन करने की अपील की है, जिसके तहत दोनों देशों के बीच युद्ध विराम लागू करने के साथ ही एक विसैन्यीकृत जोन स्थापित किया गया था, जहां संयुक्त राष्ट्र के बल गश्त लगाते हैं। बान ने कहा कि सीरिया और इसराइल को युद्ध विराम रेखा पर हर हालत में किसी भी प्रकार की गोलीबारी से बचना चाहिए। उन्होंने बार-बार चेतावनी दी है कि सीरिया की 20 महीने पुरानी लड़ाई पड़ोसी देशों इसराइल, लेबनान और तुर्की तक फैल सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि बान विसैन्यीकृत जोन में राष्ट्रपति बशर अल असद और विपक्षी विद्रोहियों के बीच संघर्षों की खबरों से चिंतित हैं। संयुक्त राष्ट्र निरीक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस इलाके से सीरियाई सेना को पीछे हटाए जाने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:17 PM
शिव और कुबेर का अनूठा मंदिर

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के खिलचीपुर के निकट धोपेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव और धन के देवता कुबेर की एक साथ विराजमान प्रतिमाएं हैं। कहा जाता है कि देश में दो मंदिर ही ऐसे हैं, जहां भगवान शिव और कुबेर की प्रतिमाएं एक साथ विराजमान हैं। ऐसी मान्यता है कि लगभग एक हजार वर्ष पुराने इस मंदिर में धनतेरस और दीपावली के दिन पूजा-अर्चना करने से धन की प्राप्ति होती है और परिवार में समृद्धि बढ़ती है। देश के अधिकांश मंदिरों में भगवान विष्णु और जगदीश के मंदिर में कुबेर की प्रतिमाएं प्रतिस्थापित हैं। कहा जाता है कि देश का यह मात्र दूसरा स्थान है, जहां मंदिर में भगवान शिव और कुबेर की प्रतिमाओं के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा है। पुरातत्व विभाग ने इस मंदिर को संस्कृत के महाकवि कालिदास युग का बताया है। हालांकि इसका गुंबद मुगलकाल की वास्तुकला का नमूना लगता है। पंडित किशोर शास्त्री ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि प्राचीन समय में इस मंदिर का निर्माण यतियों ने किया था। नींव विहीन इस मंदिर में मौजूद गणेश प्रतिमा की सूंड बार्इं ओर मुड़ी है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:18 PM
धर्मशाला में 4.1 तीव्रता का भूकंप

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा इलाके के धर्मशाला में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। देहरादून के भूविज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप रविवार को देर रात 1 बजकर 53 मिनट पर आया। भूकंप की अवधि 4.5 सकेंड रही और इसका केन्द्र डोउलधर पर्वतमाला में बैजनाथ से 17 किलोमीटर उत्तर में केन्द्रित था। इस इलाके में किसी भी स्थान से जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले, पिछले महीने इस इलाके में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे, जबकि सितंबर के महीने में घाटी में कम तीव्रता का चार बार भूकंप आया था।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:21 PM
भारत-अफगानिस्तान ने किए चार समझौते

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19757&stc=1&d=1352748069

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान ने कोयला खनन तथा उर्वरक क्षेत्र में सहयोग समेत चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। अफगानी राष्टÑपति हामिद करजई ने भारतीय कंपनियों से अफगानिस्तान में निवेश करने का अनुरोध किया। समझौतों पर हस्ताक्षर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा करजई के बीच बैठक के बाद किए गए। दोनों देशों ने कोयला संसाधनों के विकास, उर्वरक तथा युवा मामलों में सहयोग के तीन करार पर हस्ताक्षर करने के साथ ही युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में लघु विकास परियोजनाओं को भारतीय अनुदान से बनाने का समझौता भी किया। लघु विकास परियोजनाओं को अफगानिस्तान के स्थानीय निकायों, समुदायिक संगठनों, धर्मादा न्यासों तथा शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा और इस दिशा में यह तीसरा चरण होगा। बैठक के बाद करजई ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय कंपनियां अफगानिस्तान आकर वहां निवेश करें। इस बार मेरी भारत यात्रा भारतीय व्यवसायियों से बातचीत करने और उनसे अफगानिस्तान आने का अनुरोध करने पर केन्द्रित है। इस समय अफगानिस्तान में निवेश की बेहतर संभावनाएं हैं। अफगानिस्तान इस समय अपने भविष्य के प्रति अधिक आश्वस्त है और अपने मित्रों से निवेश हासिल करने का इच्छुक है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:23 PM
गडकरी के खिलाफ अभियान में मोदी का हाथ
संघ प्रचारक के बयान ने खड़ा किया नया विवाद, भाजपा-संघ ने झाड़ा पल्ला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19758&stc=1&d=1352748205

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एम. जी. वैद्य की टिप्पणी से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। अपनी टिप्पणी में वैद्य ने कहा कि सांसद राम जेठमलानी द्वारा भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का इस्तीफा मांगे जाने के पीछे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। हालांकि आरएसएस ने इस टिप्पणी से पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा ने भी वैद्य की टिप्पणी से दूरी बनाते हुए कहा कि पार्टी को इसके बारे में कोई सूचना नहीं है। बहरहाल, वैद्य ने अपने ब्लॉग में लिखा कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ अभियान में शक की सूई गुजरात भाजपा और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जाती है। उन्होंने कहा कि राम जेठमलानी ने एक ही सांस में कहा कि वह गडकरी का इस्तीफा चाहते हैं और नरेन्द्र मोदी को 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वैद्य ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और गडकरी ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है। हमने कहीं नहीं पढ़ा कि नरेन्द्र मोदी उन खबरों से इन्कार करते रहे हों कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा है। वैद्य ने अपनी टिप्पणी पर कायम रहते हुए कहा कि यह मेरा विचार है, ऐसा इसलिए क्योंकि जेठमलानी ने गडकरी के इस्तीफे और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने को एक साथ उठाया, इसलिए शक की सूई गुजरात की ओर जाती है। वैद्य ने कहा कि मैं अपना विचार व्यक्त कर रहा हूं और आरएसएस का इससे कोई लेना देना नहीं है। बहरहाल, आरएसएस के प्रवक्ता राम माधव ने कहा कि वैद्य ने अपने ब्लाग में जो विचार व्यक्त किए वे उनके निजी विचार हैं और यह आरएसएस का आधिकारिक रुख नहीं है। वैद्य की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हमें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। हम इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त कर रहे हैं। मैं नहीं जानता कि यह सूचना कहां से आई है। नायडू ने कहा कि मैं भी आरएसएस का स्वयंसेवक हूं और पिछले 40 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि आरएसएस ने ऐसा कोई विचार नहीं व्यक्त किया। यह आरएसएस का आधिकारिक विचार नहीं है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:24 PM
भाजपा मोदी के साथ

नई दिल्ली। भाजपा ने वैद्य के दावे को पूरी तरह खारिज कर पार्टी को मोदी के साथ बताया है। पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि भाजपा ऐसी अटकलों को पूरी तरह अस्वीकार करती है, क्योंकि ये आधारहीन हैं। पार्टी मोदी के साथ है। पार्टी को विश्वास है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में विजयी होगी। उन्होंने मोदी को ऐसा कुछ करने के आरोपों से बरी करते हुए कहा कि हमारे सभी नेता और मुख्यमंत्री पार्टी के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं। प्रसाद ने कहा कि संघ खुद स्पष्ट कर चुका है कि वैद्य ने जो कुछ अपने ब्लॉग में कहा है वह उनके व्यक्तिगत विचार हैं। उन्होंने वैद्य का नाम लिए बिना कहा कि लेखक ने हाल ही में एक सांसद (राम जेठमलानी) की गडकरी के विरूद्ध की गई टिप्पणियों को गुजरात के मुख्यमंत्री से जोड़ा है, लेकिन हम ऐसी दुर्भावनापूर्ण अटकलों का पूरी तरह खंडन करते हैं।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:27 PM
दलित मोहल्लों पर हमला पूर्व नियोजित : एनसीएससी

धर्मपुरी (तमिलनाडु)। जिले में तीन दलित मोहल्लों की 268 झोपड़ियों को जलाने का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने आज कहा कि हमला ‘पूरी तरीके से पूर्व नियोजित’ था । आयोग ने हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा किया है। एनसीएससी के अध्यक्ष पी. एल. पुनिया ने दौरे के बाद कहा कि हमला दलित समुदाय के खिलाफ ‘पूरी तरह पूर्व नियोजित एवं संगठित अपराध’ था । एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के दलित समुदाय के युवक से शादी करने के बाद सात नवम्बर को आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी । पुनिया ने कहा कि भीड़ ने कोंडमपट्टी गांव में एक दलित परिवार पर हमला कर दिया जहां तीन वर्ष पहले अंतरजातीय विवाह हुआ था । उन्होंने कहा कि भीड़ बदला ले रही थी । एनसीएससी के अध्यक्ष ने कहा कि चौपहिया वाहनों, दुपहिया वाहनों पर पेट्रोल बम फेंके गए और घरों से संपत्ति लूट ली गईं । उन्होंने कहा कि यह अचानक हमला नहीं था बल्कि पूर्व नियोजित था । पुनिया ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मोहल्ले के सभी घरों को क्षति पहुंची ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:28 PM
दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला से होगी पूछताछ

सोल। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक की पत्नी से उनके पति द्वारा एक भूखंड खरीदे जाने में हुई कथित अनियततिताओं के संबंध में पूछताछ की जाएगी। देश की प्रथम महिला किम यून ओक से यह पूछताछ ऐसे समय हो रही है जब राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं। उल्लेखनीय है कि देश में राष्ट्रपति पद के लिए 19 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे। राष्ट्रपति ली की सत्तारूढ न्यू फ्रंटियर पार्टी की ओर से दिवंगत सैन्य निदेशक पार्क चुंग ही की पुत्री पार्क गुयन हाय मैदान में उतरेंगी। सैन्य निदेशक की हत्या कर दी गयी थी। अभियोजक पहले ही ली के भाई और पुत्र से पूछताछ कर चुके हैं। लेकिन प्रोटोकाल के अनुसार किम को व्यक्तिगत तौर पर जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं होना होगा और उनसे लिखित पूछताछ की जाएगी।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:28 PM
चुनाव आयोग ने बघेला को नोटिस देने का निर्णय किया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह बघेला को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने के लिए नोटिस जारी करने का निर्णय किया है । आयोग ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत की अध्यक्षता में हुई अपनी बैठक में बघेला द्वारा सूरत में दिये गये भाषण को चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन मानते हुए उन्हें नोटिस जारी करने का निर्णय किया । भाषण में गोधरा की घटना के बाद हुई हिंसा का कथित रूप से उल्लेख किया गया था । बघेला के खिलाफ शिकायतों और गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा सूरत के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रिपोर्ट दिये जाने के बाद आयोग का यह निर्णय आया है । गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बघेला ने 31 अक्तूबर को सूरत के बीआरसी गेट मैदान में कथित भाषण दिया था । गुजरात में 13 और 17 दिसम्बर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:29 PM
भाजपा के लोग अपने बच्चों को हिन्दी माध्यम के स्कूल में भेजें : कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने आज कहा कि यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ‘अंग्रेजी के भूत’ को उतारना चाहते हैं तो भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोगों के बच्चों को अंग्रेजी स्कूल से निकलवाकर हिन्दी स्कूलों में दाखिला दिलवायें। विपक्ष के नेता ने एक बयान में कहा कि जो भाजपा और आरएसएस के नेता अंग्रेजी का विरोध करते हैं। उनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में ही पढाई करते हैं, जिसके कारण वर्ग संघर्ष की स्थिति बन रही है। अजय ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित भाजपा सरकार के मंत्री, भाजपा नेता और यहां तक कि आरएसएस के लोगों के परिजनों के बच्चें तो अंग्रेजी स्कूल में पढ रहे हैं। वहीं प्रदेश के मध्यम वर्ग और कमजोर वर्ग के बच्चे हिन्दी स्कूलों में पढाई करते हैं। सिंह ने कहा कि स्वयं की मानसिकता अंग्रेजी हो और दूसरों को हिन्दी अपनाने का उपदेश दें। यह नीति दिखावे के लिए अच्छी है, लेकिन इससे हिन्दी का कतई भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को वाकई हिन्दी से प्रेम है और वह इसे जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें खुद से ही शुरुआत करनी होगी। विपक्ष के नेता ने कहा कि आरएसएस और भाजपा नेताओं के बच्चें को हिन्दी स्कूल में दाखिला दिलाया जाना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता भी इससे प्रेरित होकर ऐसा ही करे।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:29 PM
पिंकी प्रमाणिक महिला नहीं, पुरूष है : मेडिकल रिपोर्ट

बरासात (पश्चिम बंगाल)। पुलिस द्वारा जांच के बाद अदालत में सांैपी गयी मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हो गयी है कि एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक महिला नहीं बल्कि पुरूष है। कोलकाता में एसएसकेएम अस्पताल के डाक्टरों के बोर्ड ने मेडिकल जांच के आधार पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ चार्ज शीट दायर की थी, जिसमें इस एथलीट पर बलात्कार और धोखाधड़ी तथा धमकियां देने के आरोप थे। पिंकी अभी जमानत पर रिहा है। पिंकी पर उनके साथ रह रही (लिव इन पार्टनर) अनामिका आचार्य ने आरोप लगाया था कि वह पुरूष हैं और उन्होंने उसका बलात्कार किया है। इसके बाद पिंकी को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था और उनके लिंग की पुष्टि करने के लिये चिकित्सीय जांच का आदेश दिया गया। पिंकी ने 2006 दोहा एशियाई खेलों में महिलाओं की चार गुणा 400 मी रिले में स्वर्ण पदक जीता था और 11 जुलाई को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। पिंकी की लिंग परीक्षण की रिपोर्ट बरासात में निजी नर्सिंग होम और बरासात के सरकारी अस्पताल में स्पष्ट नहीं हो पायीं थी। इस मामले को एसएसकेएम अस्पताल को रेफर किया गया लेकिन वहां भी क्रोमोसोम पैटर्न की जांच की सुविधा मौजूद नहीं थी, पुलिस के अनुसार यह परीक्षण बाद में हैदराबाद में किया गया।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:31 PM
सीएजी को बहुसदस्यीय बनाने के प्रयास की राजनीतिक दलों ने की आलोचना

नई दिल्ली। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) को बहु सदस्यीय निकाय बनाने के किसी भी कदम की आज राजनीतिक दलों ने जमकर आलोचना की । इन दलों ने चेताया कि इस तरह के प्रयास का उल्टा असर हो सकता है । राजनीतिक दलों ने ऐसे किसी भी प्रस्ताव का संसद के भीतर और बाहर विरोध करने की बात भी कही । प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी के पीटीआई को इस संबंध में दिये इंटरव्यू पर इन राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है । नारायणसामी ने सीएजी को बहुसदस्यीय निकाय बनाने के प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही है । कांग्रेस ने हालांकि स्पष्ट किया कि सरकार किसी व्यक्ति (मौजूदा सीएजी) की गतिविधियों के आधार पर कोई संस्थागत उपाय नहीं करेगी । नारायणसामी अपने बयान के खंडन की मुद्रा में आ गये हैं । सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने हालांकि चुनाव आयोग के बहुसदस्यीय निकाय बनाये जाने के अनुभव की बात कही । उन्होंने कहा कि यह दशक भर से अधिक समय से अच्छा चल रहा है । हालांकि तिवारी सीएजी पर कोई सीधी टिप्पणी करने से बचे । सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा ने कहा कि नारायणसामी की सीएजी मुद्दे पर टिप्पणी एक संवैधानिक संस्था के अधिकार को कम करने का प्रयास है । भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार के इस प्रयास पर कडी आपत्ति करती है । हम इस सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि सीएजी के अधिकार कम करने और संवैधानिक संस्थाओं की ईमानदारी के साथ समझौते का संसद के भीतर और बाहर कडा विरोध किया जाएगा । संप्रग को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी तथा वाम दलों ने भी इस प्रस्ताव पर सरकार की आलोचना की । उन्होंने कहा कि यह बात ऐसे समय में की गयी है, जब सीएजी ने 2जी और कोयला ब्लाक आवंटन तथा राष्ट्रमंडल खेलों में हुए घोटालों पर रपट पेश की है । ऐसे किसी भी कदम का विरोध करने का ऐलान करते हुए सपा महासचिव मोहन सिंह ने कहा कि सीएजी को बहुसदस्यीय निकाय बनाने की बात या तो लापरवाही से की गयी है या फिर सरकार संविधान को ध्वस्त करना चाहती है । भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा कि यह बयान जिस समय दिया गया है, उसे लेकर सवाल उठते हैं । हम इसकी कडी निन्दा करते हैं । सीएजी ने कई बडे घोटाले उजागर किये हैं और ये घोटाले कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग-2 के समय हुए । सीएजी ने सराहनीय काम किया है और हर किसी को उसकी सराहना करनी चाहिए । माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि सीएजी संवैधानिक संस्था है । इसे भारतीय संविधान ने बनाया है । इसके स्वरूप में किसी भी तरह के परिवर्तन के लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होगी । इसके लिए संसद के दोनों ही सदनों और सभी विधानसभाओं में दो तिहाई समर्थन की आवश्यकता होगी ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:32 PM
कांग्रेस ने सीएजी का मसला सरकार पर छोडा

नई दिल्ली। हाल में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) पर लगातार निशाना साधती रही कांग्रेस ने इस संवैधानिक संस्था को बहुसदस्यीय बनाने के प्रस्ताव पर कुछ कहने की बजाय यह मसला सरकार पर छोड दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि शुंगलू समिति ने सीएजी को बहुसदस्यीय बनाने का सुझाव दिया है जिस पर कोई फैसला सरकार करेगी। इस प्रस्ताव पर कांग्रेस का रुख पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सी ए जी एक संवैधानिक व्यवस्था है और इस बारे में कोई फैसला सरकार ही करेगी। उल्लेखनीय है कि कल एक संवाद समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी के हवाले से कहा था कि सरकार सीएजी को बहुसदस्यीय बनाने पर विचार कर रही है। हालांकि श्री नारायणसामी ने बाद में इसका खंडन करते हुये कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इस ओर ध्यान दिलाये जाने पर श्री दीक्षित ने कहा कि इस मामले पर श्री नारायणसामी स्पष्टीकरण दे चुके हैं। यह पूछे जाने पर हाल में सरकार और पार्टी की ओर से सीएजी की आलोचनाओं को देखते हुये क्या इस संस्था को बहुत सदस्यीय बनाना उचित होगा. श्री दीक्षित ने इसका सीधा उत्तर दिये बिना कहा कि सरकार इस मसले के सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार के बाद ही कोई फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि सी ए जी सरकार का हिस्सा और उसकी साथी है। वह अपनी राय देती है जिस पर संसद की लोकलेखा समिति विचार करती है और उसकी सिफारिशों पर सरकार कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हाल की सी ए जी की कुछ रिपोर्टो के कुछ मुद्दो से सरकार सहमत नहीं थी। इसे लेकर कुछ तनातनी हुयी लेकिन यह संस्था सरकार का हिस्सा है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:32 PM
भाजपा के गले की हड्डी बनते जा रहे हैं मोदी-कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गले की हड्डी बनते जा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने मोदी के संबंध में स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता एम जी वैद्य के बयान को उनका आंतरिक मामला बताया लेकिन कहा कि पिछले कुछ समय की घटनाओं से स्पष्ट है कि मोदी भाजपा की गले की हड्डी बनते जा रहे हैं जिसे न निगलते बन रहा है न उगलते। उल्लेखनीय है कि वैद्य ने अपने ब्लाग में भाजपा में गडकरी के इस्तीफे की उठी मांग के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। स्वदेशी जागरण मंच से जुडे एस. गुरमूर्ति के गडकरी को क्लीन चिट देने के बारे में दीक्षित ने कहा कि कुछ दल और संगठन नयी प्रथा डाल रहे हैं कि सरकारी संस्थाओं की जांच पर प्रश्न उठाओ और खुद की जांच कराओ । उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा हो या अरविंद केजरीवाल दोनों इस प्रथा पर चल रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:34 PM
राखी ने कहा कि दिग्विजय ने उसके ‘अच्छे चरित्र’ पर हमला किया

मुंबई। दिग्विजय सिंह द्वारा अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी तुलना करने से क्षुब्ध बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने मुंबई के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के गृह सचिव को पत्र लिखकर कांग्रेस महासचिव पर मामला दर्ज करने की मांग की है । राखी ने दिग्विजय के खिलाफ चरित्र हनन का मामला दर्ज करने की मांग की है। सिंह की टिप्पणी से ‘गहरा आघात’ पहुंचने का दावा करते हुए सावंत ने कहा कि उन्होंने अपने वकील से कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी करने को कहा है और अपनी ‘अच्छी छवि’ पर हमले के लिए 50 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति की मांग की है । पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह, राज्य के गृह सचिव और गोरेगांव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को लिखे पत्र में सावंत ने कहा है, ‘मैं दिग्विजय को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानती । इस तरह की टिप्पणी कर उन्होंने (दिग्विजय) ने मेरी छवि और सम्मान को चोट पहुंचाई है।’ पत्र में कहा गया है, ‘मैंने अपने वकील एजाज नकवी को निर्देश जारी कर मानहानि का नोटिस जारी करने और दिग्विजय से 50 करोड़ रुपये मुआवजा मांगने को कहा है। यह मेरे अच्छे चरित्र गंभीर हमला है।’ सिंह ने कल ट्विट कर सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल की तुलना राखी से की और कहा कि दोनों खुलासे करते हैं लेकिन बिना किसी साक्ष्य के । सिंह ने ट्विट किया, ‘अरविंद केजरीवाल राखी सावंत की तरह हैं। दोनों खुलासे करते हैं लेकिन बिना साक्ष्य के।’ बहरहाल उन्होंने राखी से माफी भी मांगी और कहा, ‘राखी सावंत से माफी मांगता हूं, मैं उनका पुराना प्रशंसक हूं।’

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:36 PM
व्यापार संबंधों को मजबूत करेंगे कनाडा-भारत : टिम उप्पल

अमृतसर। कनाडा के लोकतांत्रिक सुधार मंत्री टिम उप्पल ने आज कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति पर उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा कि निवेश माहौल को देखते हुए दोनों देशों में व्यापार तेजी से बढने की पूरी उम्मीद है। इससे नये रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। उप्पल ने यहां खालसा कालेज में राजनीति विज्ञान के छात्रों के साथ चर्चा की। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री स्टीफर हार्पर की भारत यात्रा का जिक्र भी किया और कहा कि आर्थिक तथा राजनयिक संबंधों के लिए यह बहुत प्रभावी रही। उन्होंने यहां एक पौधा भी लगाया।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:36 PM
सिब्बल करेंगे राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह का उद्घाटन

नई दिल्ली। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल बुधवार को यहां राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट के अनुसार, देश भर में पुस्तक सप्ताह का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक किया जाएगा। सप्ताह का उद्घाटन सिब्बल राजधानी के जाकिर हुसैन कॉलेज में आयोजित समारोह में करेंगे। पुस्तक सप्ताह के दौरान नेशनल बुक ट्रस्ट देशभर में पुस्तकों से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इनमें संगोष्ठी, पुस्तक विमोचन, कविता और कहानी पाठ और लेख प्रतियोगिता शामिल है। राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के आयोजन का मकसद किताब पढ़ने के आनंद को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:37 PM
तलाक संबंधी आदेश को लेकर पुनर्विचार याचिका पर दिसंबर में सुनवाई

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय उस अदालती आदेश को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका पर दिसंबर के पहले सप्ताह में सुनवाई करेगा जिसमें कहा गया था कि मुस्लिम पुरूष के पास पत्नी को तलाक देने का हक ‘बिना रोकटोक’ और ‘बगैर शर्त’ के नहीं है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश बशीर अहमद किरमानी ने अपने आवेदन में दलील दी थी कि इस अदालती फैसले को समीक्षा की जरूरत है। इसके बाद न्यायमूर्ति हसनैन मसूदी ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में याचिका पर सुनवाई की जाएगी। किरमानी ने अपनी याचिका में कहा है कि इस आदेश के व्यापक परिणाम हो सकते हैं और ऐसे में इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। न्यायमूर्ति मसूदी ने यह आदेश दिया था। कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने भी इसी तरह की पुनर्विचार याचिका दायर कर रखी है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:37 PM
नायडू ने कैग के मसले पर कांग्रेस को आडे हाथ लिया

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने केन्द्र सरकार के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को बहु सदस्यीय बनाने के कथित प्रयास की आलोचना करते हुये आज कहा कि कांग्रेस के विरुद्ध जब भी किसी घोटाले का आरोप लगता है तो वह स्वतंत्र संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास करती है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी के हवाले से मीडिया में आयी इन खबरों पर कि केन्द्र सरकार कैग को बहु सदस्यीय बनाने पर सक्रियता से विचार कर रही है, नायडू ने कहा कि कांग्रेस जब भी घोटालों को लेकर संकट में होती है, वह संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास करती है। कांग्रेस पार्टी का ऐसा रिकार्ड रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार कैग की स्वतंत्रता को पचा नहीं पा रही है जिसने टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन ्कोयला ब्लाक आवंटन और राष्टñमंडल खेलों जैसे विभिन्न घोटालों को लेकर केन्द्र सरकार को दोषी ठहराया है। इन्हीं सब कारणों को लेकर केन्द्र सरकार कैग को बहु सदस्यीय इकाई बनाने का प्रयास कर रही है। नायडू ने कहा कि कांग्रेस को कैग के पर कतरने के प्रयास बहुत भारी पडेंगे और जनता कांग्रेस को सबक सिखायेगी।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:38 PM
छोटी दिवाली पर नहीं दिखी अर्थव्यवस्था में बड़ी उम्मीद,
निर्यात घटा, महंगाई बढी

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के तीव्र वृद्धि की राह पर लौटने की उम्मीदें आज उस समय धूमिल पड़ती दिखीं जब दिवाली की पूर्व संध्या पर जारी सरकारी आंकड़ों में औद्योगिक उत्पादन और निर्यात में गिरावट तथा खुदरा बाजार की महंगाई में वृद्धि दर्ज की गई। बहुचर्चित 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भी उत्साह नहीं दिखाई दिया। पहले दिन दूरसंचार कंपनियों ने ज्यादा रचि नहीं दिखाई। ऐसे में स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को 40,000 करोड़ जुटा लेने की उम्मीदें भी सिरे चढती नजर नहीं आतीं हैं। विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन से सितंबर माह में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में आईआईपी में 2.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। एक महीना पहले अगस्त, 2012 में औद्योगिक उत्पादन में सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत वृद्धि रही थी। देश के निर्यात कारोबार में भी गिरावट का दौर रहा। एक साल पहले की तुलना में अक्तूबर 2012 में निर्यात में 1.63 प्रतिशत गिरावट आ गई। और व्यापार घाटा 21 अरब डालर की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया। हालांकि, पिछले माह की तुलना में यह गिरावट कुछ कम रही है। आम आदमी को बढती मुद्रास्फीति से कोई राहत नहीं मिली। चीनी, दाल, सब्जियों तथा कपड़े जैसे जरूरी सामान की बढती कीमतों से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति में बढत दर्ज की गई। अक्तूबर में खुदरा मूल्यों पर आधारित महंगाई की दर 9.75 प्रतिशत पर पहुंच गई। एक महीना पहले यह 9.73 प्रतिशत पर थी। पिछले वित्त वर्ष 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर घटकर नौ साल के निचले स्तर 6.5 प्रतिशत तक नीचे आ गई। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 5.5 प्रतिशत रही जिससे भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल यानी 2012-13 का वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.8 प्रतिशत किर दिया। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट को ेनिराशाजनक े बताया है। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में सुस्त मांग के चलते देश के निर्यात में लगातार छठे महीने गिरावट दर्ज की गई है। अक्तूबर में निर्यात बीते साल की तुलना में 1.63 प्रतिशत घटकर 23.2 अरब डालर रहा। सितंबर में निर्यात 11 प्रतिशत घटा था। हालांकि, अक्तूबर में आयात 7.37 प्रतिशत बढकर 44.2 अरब डालर हो गया। यह आयात का पिछले 18 माह का उच्च स्तर है। इससे व्यापार घाटा 20.96 अरब डालर तक पहुंच गया। इससे पहले मई, 2011 में आयात 45.2 अरब डालर रहा था। वाणिज्य सचिव एस.आर. राव ने आंकड़े जारी करते हुए संवाददाताओं को बताया, ‘‘विश्व व्यापार निरंतर सिकुड़ रहा है। विश्व के साथ हमारा जुड़ाव बढा है, इसलिए किसी भी घटनाक्रम का भारत के व्यापार पर असर पड़ेगा।’

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:39 PM
बीबीसी के दो शीर्ष पदाधिकारी निलंबित

लंदन। बीबीसी में संकट और गहरा गया है तथा उसने घोषणा की है कि जिम्मी साविले यौन आरोपों की आंतरिक जांच पूरी होने तक उसके दो शीर्ष अधिकारी निलंबित रहेंगे । दुनिया भर में लोकप्रिय इस प्रसारक को उन रिपोर्टो के बाद फिर से दबाव का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि हाल ही में नाटकीय तरीके से इस्तीफा देने वाले इसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जार्ज इंटविस्टल को साढे चार लाख पाउंड दिया जायेगा । प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि इसे ‘न्यायोचित ठहराया जाना बहुत कठिन है ।’ प्रसारक ने कहा कि बीबीसी की समाचार निदेशक हेलेन बोअडेन और उनकी सहायक स्टीव मिशेल जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:44 PM
पूर्ण सूर्य ग्रहण के दीदार के लिए विश्वभर से आस्ट्रेलिया पहुंच रहे लोग

सिडनी। लगभग 1300 साल लंबा इंतजार बुधवार को उस समय खत्म हो सकता है, जब आस्ट्रेलिया में 60 हजार से भी अधिक लोगों को दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। संभावित तौर पर दो मिनट से कुछ अधिक वक्त तक दिखने वाला यह ग्रहण दक्षिण प्रशांत के उपर दिखेगा और इसके दीदार के लिए विश्व भर के हजारों लोग उत्तरी आस्ट्रेलिया का रुख कर रहे हैं। यह ग्रहण सूर्योदय के वक्त शुरू होगा। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तड़के दो बज कर पांच मिनट पर चांद सूर्य के सामने आना शुरू होगा और जल्द ही सूर्य को पूरी तरह ढक देगा। इस पूरी प्रक्रिया के दो से पांच मिनट तक चलने की संभावना है। सूर्यग्रहण को आस्ट्रेलिया के गे्रट बैरियर रीफ की पृष्ठभूमि में देखना विशेष तौर पर आकर्षक होगा। यह सूर्यग्रहण इसलिए दुर्लभ माना जा रहा है क्योंकि सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी पूरी तरह से समान रेखा पर आ जायेंगे। उत्तरी आस्ट्रेलिया में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा जबकि पूर्वी आस्ट्रेलिया, न्यूजिलैंड, इंडोनेशिया के पूर्वी भाग, चिली के दक्षिणी भाग और अर्जेंटीना में आंशिक ग्रहण दिखेगा।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:45 PM
भाजपा से अपनी विदाई को महीने के आखिर तक के लिए बढा सकते हैं येदियुरप्पा

बेंगलूर। भाजपा के शीर्ष नेताओं की अंतिम कोशिशों के बावजूद पार्टी छोड़ने पर अड़े पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज कहा कि पार्टी से अपनी विदाई को वह महीने के आखिर तक के लिए बढा सकते हैं । येदियुरप्पा ने बताया, ‘इससे पहले, मैंने 9 दिसंबर को पार्टी छोड़ने का फैसला किया था लेकिन अब मैं संभवत: महीने के आखिर तक भाजपा छोडूंगा ।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली के साथ अपनी गोपनीय बैठक के बारे में पूछे जाने पर पार्टी नेतृत्व के ‘बुरे व्यवहार’ से गुस्साए येदियुरप्पा ने कहा, ‘मुझसे मिलने आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत है क्योंकि मैं अछूत नहीं हूं।’ येदियुरप्पा ने कहा कि जेटली ने उनसे मुलाकात की लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी देने से उन्होंने इंकार कर दिया । जेटली 10 नवंबर की रात को यहां आए थे और पूर्व मुख्यमंत्री से संघ के एक नेता के यहां मुलाकात कर लिंगायत समुदाय के शक्तिशाली नेता को मनाने का प्रयास किया था । एक अन्य सवाल के जवाब में, येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा छोड़ने और अपनी पार्टी बनाने की योजना से पीछे हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:46 PM
राष्ट्रपति ने दीवाली पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दीवाली की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि दीवाली सभी धर्मों और संस्कृति से परे खुशी का एक उत्सव है जो जरूरतमंद और वंचित लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटने का मौका देता है । अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘दीवाली के इस पावन अवसर पर मैं भारत सहित विश्व के सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं । दीवाली सभी धर्मों और संस्कृति से परे खुशी का एक उत्सव है। यह त्योहार जरूरतमंद और वंचित लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटने का मौका देता है ।’ प्रणब ने कहा, ‘दीवाली की रात जलाए जाने वाले दीये अज्ञानता के अंधकार को दूर कर हर किसी के जीवन में उजाला लाने के प्रतीक हैं। इस पावन अवसर पर, हम सभी अपनी समस्त उर्जा को कमियां और परेशानियां दूर करने में लगाएं और समग्र विकास के लिए कठिन परिश्रम करें ।’ राष्ट्रपति ने कामना की कि यह प्रकाश पर्व हर किसी की जिंदगी में अंधेरे को दूर कर खुशियां और समृद्धि लाए । प्रणब ने यह भी कहा, ‘मैं सभी भारतीयों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आग्रह करता हूं।’

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:46 PM
दीवाली के बधाई संदेश में मनमोहन सिंह ने आशावाद के नये दौर की आस जतायी

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों से कथित निराशावाद के माहौल को लेकर चिंतित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दीवाली के अवसर पर यह उम्मीद जतायी है कि देशवासियों के लिए ‘आशावाद का नया दौर’ शुरू होगा। दीवाली के बधाई संदेश में मनमोहन ने लोगों के लिए शांति एवं समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस साल प्रकाशपर्व हर देशवासियों के लिए आशावाद के नये दौरा का प्रतीक होगा। मनमोहन सरकार भ्रष्टाचार के कई आरोपों से जूझ रही तथा खुदरा क्षेत्र में एफडीआई जैसे आर्थिक फैसलों पर उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री लगातार कह रहे है कि नकारात्मक और निराशावाद के निरर्थक माहौल से देश को नुकसान पहुंचेगा खासकर निवेश संभावनाएं प्रभावित होंगी। शनिवार को उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने निराशा का माहौल दूर किया है। उससे पहले टेलीविजन पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोगों से विभिन्न आर्थिक फैसलों पर फैलाये जा रहे दुष्प्रचार में नहीं आने का आह्वान किया था। देश को 1991 जैसे आर्थिक संकट में फंसने के खिलाफ आगाह करते हुए उन्होंने कहा था देश को उच्च और समग्र वृद्धि के मार्ग पर लाने के लिए कठिन फैसले करने का वक्त आ गया है।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:47 PM
दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील करना आरोपी का सहज अधिकार नहीं

मुंबई। एक अहम फैसले में बंबई उच्च न्यायालय ने आज कहा कि किसी आरोपी को इस बात का बिना शर्त अधिकार नहीं है कि वह खुद को दोषी ठहराए जाने की अपील करे और ऐसा कानून के मुताबिक ही किया जा सकता है । न्यायमूर्ति अभय ओका और न्यायमूर्ति साधना जाधव ने हाल के एक फैसले में कहा, ‘विधायिका यह अधिकार दे सकती है या शर्तों के साथ यह अधिकार मुहैया करा सकती है । कानून में संशोधन करके विधायिका उस अधिकार वापस भी ले सकती है जिसमें अपील का अधिकार दिया गया है ।’ सीआरपीसी के एक प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया । जिस प्रावधान को चुनौती दी गयी थी उसके मुताबिक उन मामलों में अपील के अधिकार पर कुछ शर्तें लगायी गयी हैं जिनमें सजा की अवधि या जुर्माने की रकम निर्धारित अवधि या रकम से कम है । दोषी करार दिए गए तीन लोगों की ओर से दायर याचिका में उच्च न्यायालय से सीआरपीसी की धारा 376 (बी) और (सी) को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गयी थी क्योंकि यह आरोपी के अपील करने के अधिकार को छीन लेते हैं ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:47 PM
उच्च न्यायालय ने अपने एकल पीठ के फैसले को निरस्त किया

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने एकल न्यायाधीश वाले पीठ के फैसले को खारिज कर दिया है जिसमें केंद्र सरकार को निर्देश दिया गया था कि वह आयुर्वेदिक कॉलेजों में बीएएमएस पाठ्यक्रम में नये सिरे से नामांकन करे । अदालत ने कहा कि ऐसे निर्णय विशेषज्ञों पर छोड़ दिये जाने चाहिए । मुख्य न्यायाधीश डी. मुरुगेशन और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की खंडपीठ ने केंद्र की याचिका को अनुमति देते हुए एकल पीठ के फैसले को खारिज कर दिया । एकल पीठ ने धन्वंतरि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएएमसीएच) में फिर से नामांकन नहीं देने के केंद्र सरकार के निर्णय को दरकिनार कर दिया था । केंद्र ने डीएएमसीएच को शैक्षणिक सत्र 2012-13 में बीएएमएस में नामांकन देने की अनुमति देने को कहा था । खंडपीठ ने केंद्र के हलफनामे को ध्यान में रखते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया था जिसमें केंद्र सरकार ने बताया था कि डीएएमसीएच ने छात्रों को नामांकन देने से इंकार कर दिया क्योंकि उसके पास आवश्यक संख्या में शिक्षकों सहित जरूरी बुनियादी ढांचे नहीं थे । पीठ के लिए फैसला देते हुए न्यायमूर्ति एंडलॉ ने कानून के विभिन्न मामलों का जिक्र किया और कहा, ‘अदालतें शैक्षणिक मामलों में हस्तक्षेप से दूर रहती हैं।’

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:48 PM
आस्ट्रेलियाई नागरिक को ‘उपद्रवी’ बताना गूगल के लिये पड़ा मंहगा

सिडनी। दुनिया की विशालतम इंटरनेट कंपनियों में शामिल गूगल को एक ज्यूरी ने एक आस्ट्रेलियाई व्यक्ति को ‘उपद्रवी’ बताते हुए सामग्री प्रकाशित करने के पर दो लाख आठ हजार डालर का मुआवजा देने का आदेश दिया है । जीवन के 62 बसंत देख चुके मनोरंजन प्रवर्तक मिलार्ड तर्कुलजा को वर्ष 2004 में गोली मार दी गई थी। और इस अपराध को आज तक सुलझाया नहीं जा सका है । उन्होंने आरोप लगाया कि गूगल यह प्रकाशित कर उनका अपमान कर रही है कि वह मेलबर्न के एक बड़े अपराधी हैं और वह पेशेवरों के निशाने पर हैं ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:49 PM
संप्रग सरकार मजबूत और स्थिर है : कांग्रेस

नई दिल्ली। मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) द्वारा केंद्र की संप्रग सरकार और आंध्रप्रदेश सरकार से समर्थन वापस लिये जाने के फैसले के बावजूद कांग्रेस ने आज दावा किया कि संप्रग सरकार ‘मजबूत और स्थिर’ है । पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संप्रग सरकार को संसद में जरूरी संख्या बल प्राप्त है और जब जरूरत पडेगी वह अपना बहुमत साबित कर देगी । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जब सुधार की दिशा में सकारात्मक पहल करेगी तो कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार को विभिन्न दलों का समर्थन मिलेगा । दीक्षित ने कहा, हमें पहले से ही दलों का समर्थन प्राप्त है । हमारे पास अभी भी 280 से 300 सदस्यों का बहुमत हासिल है । यह एक मजबूत और स्थिर सरकार है और हमें कोई शक नहीं कि यह एक मजबूत और स्थिर सरकार बनी रहेगी । हैदराबाद से प्राप्त एक खबर के मुताबिक मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) ने आज केंद्र की संप्रग और आंध्रप्रदेश सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। एमआईएम ने आरोप लगाया है कि आंध्रप्रदेश सरकार ने संघ कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे दी है । एमआईएम के आंध्र विधानसभा में सात विधायक और लोकसभा में एक सांसद हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस और बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा के बाद एमआईएम संप्रग का तीसरा सहयोगी है जिसने गठबंधन से अलग होने का निर्णय किया है । कांग्रेस प्रवक्ता ने इस आरोप को गलत बताया कि आंध्रप्रदेश सरकार ने सांप्रदायिक रूख अख्तियार किया है और संघ कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे दी है । उन्होंने इस बात को भी गलत बताया कि कांग्रेस गठबंधन को नहीं निभा पा रही है । उन्होंने कहा कि एमआईएम और साथ ही ममता बनर्जी की पार्टी के संप्रग से समर्थन वापसी के पीछे संभवत: स्थानीय कारण रहे होंगे ।

Dark Saint Alaick
12-11-2012, 11:50 PM
2 जी नीलामी : पहले दिन मिली 9,200 करोड़ रुपये की बोली

नई दिल्ली। सरकार को आज 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के पहले दिन 9,200 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। उंचे आधार मूल्य की वजह से दूरसंचार कंपनियों ने स्पेक्ट्रम नीलामी में अभी ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। अखिल भारतीय स्पेक्ट्रम के लिए एक भी बोली नहीं मिली। सरकार ने अखिल भारतीय स्पेक्ट्रम के लिए शुरुआती मूल्य 14,000 करोड़ रुपये रखा है। मुख्य रूप से मांग कुछ चुनिंदा सर्किलों मसलन गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व) तथा उत्तर प्रदेश (पश्चिम) पर केंद्रित रही। कुल 22 दूरसंचार सर्किलों में से बोलियां सिर्फ 18 सर्किलों के लिए मिलीं। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और कर्नाटक सर्किलों के लिए पहले दिन एक भी बोली प्राप्त नहीं हुई। दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने कहा, ‘पांचवें दौर के अंत तक कुल मिलाकर 9,200 करोड़ रुपये से कुछ अधिक बोलियां मिली थीं।’ उच्चतम न्यायालय ने फरवरी में 2008 में जारी 122 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस रद्द किए थे। सरकार खाली हुए स्पेक्ट्रम की नीलामी से कम से कम 28,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद कर रही है। पहले दिन की नीलामी से साफ पता चलता है कि दूरसंचार कंपनियां इसमें रुचि नहीं दिखा रही हैं। सरकार ने सभी 22 दूरसंचार सर्किलों के 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए न्यूनतम बोली मूल्य 14,000 करोड़ रुपये रखा है। यह 2008 में आपरेटरों द्वारा अदा किए गए आधार मूल्य का सात गुना है। दूरसंचार सचिव चंद्रशेखर ने कहा कि नीलामी के लिये पेश स्पेक्ट्रम के कुल 176 ब्लाकों में से सरकार को सिर्फ 98 के लिए बोलियां मिली हैं। सभी 22 सर्किलों में से उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और उत्तर प्रदेश (पूर्व) में स्पेक्ट्रम की मांग पेशकश से अधिक रही है। चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश :पश्चिम: और उत्तर प्रदेश (पूर्व) में स्पेक्ट्रम मांग आरक्षित मूल्य से आगे निकल गई। गुुजरात और बिहार के सभी आठ ब्लाक में (1.25 मेगाहर्ट्ज प्रत्येक) के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। शेष सर्किलों में मांग 8 ब्लाकों से कम की रही। सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) के महासचिव आर एस मैथ्यूज ने कहा कि हमने कहा था कि उंचे आरक्षित मूल्य की वजह से कम कंपनियां ही इसमें शामिल होंगी और यही हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीओएआई ने सही अनुमान लगाया था कि कई सर्किलों में एक भी बोली नहीं मिलेगी। मैथ्यूज ने कहा कि नीलामी दो दिन से ज्यादा नहीं चलेगी। असम में 7 ब्लाकों, हरियाणा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर के लिए 6-6 ब्लाकों और महाराष्ट्र क्षेत्र के लिए 5 बोलियां प्राप्त हुई हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश, कोलकाता और तमिलनाडु को 8 ब्लाकों की पेशकश पर सिर्फ 4 ब्लाकों के लिए बोलियां मिली हैं। हिमाचल प्रदेश, केरल और पंजाब को सिर्फ एक-एक ब्लाक के लिए बोलियां मिलीं। इससे यह संकेत मिलता है कि टेलीनार प्रवर्तित टेलीविंग्स और वीडियोकान ने इन सर्किलों में बोलियां नहीं लगाई हैं। इन कंपनियों के लाइसेंस उच्चतम न्यायालय के आदेश से रद्द हुए हैं। प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने पिछले सप्ताह कहा था कि ऊंचे आधार मूल्य की वजह से नीलामी पहले दिन ही पूरी हो जाएगी। भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर, वीडियोकॉन और नॉर्वे की टेलीनार जीएसएम स्पेक्ट्रम के लिए दौड़ में हैं, जबकि सीडीएमए स्पेक्ट्रम के लिए टाटा टेलीसर्विसेज और वीडियोकान के हटने के बाद कोई कंपनी दौड़ में नहीं रह गई।

Dark Saint Alaick
13-11-2012, 09:14 PM
किसिंजर को उम्मीद, अधिक पारदर्शी रुख अपनाएगा चीन

बीजिंग। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा एक दशक में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंजर ने उम्मीद जताई है कि नए नेतृत्व के तहत एशियाई शक्ति अधिक पारदर्शी होगी और उसकी कानूनी व्यवस्था अधिक स्पष्ट होगी। 70 के दशक में चीन के साथ अमेरिकी सम्बंधों की शुरुआत करने का श्रेय रखने वाले किसिंजर को उम्मीद है कि चीनी अर्थव्यवस्था और समाज में बदलाव आएगा और आगामी दशक में विदेश नीति भी परिवर्तित होगी। कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बुधवार को नए नेतृत्व का एलान किए जाने की उम्मीद है। इसी दिन कम्युनिस्ट पार्टी की सप्ताहभर चली बैठक संपन्न हो जाएगी। किसिंजर ने कहा कि मुझे लगता है कि चीन अधिक पारदर्शी होगा और इसकी कानून व्यवस्था अधिक स्पष्ट होगी, लेकिन चीन को इसके लिए काफी बदलाव करने होंगे। अगले दस साल में चीन में जो सबसे बड़ा बदलाव होगा, वह यह कि 40 करोड़ से अधिक किसान शहरी आबादी का हिस्सा हो जाएंगे और यह देश के ढांचे, अर्थव्यवस्था और यहां तक कि पारंपरिक मूल्य व्यवस्था की भी परीक्षा होगी। अभी भी एक प्रभावशाली हस्ती के रूप में देखे जाने वाले किसिंजर ने कहा कि चीन की भावी पीढ़ी कई मायनों में अनोखी होगी। इनमें से अधिकांश आबादी एक बालक परिवार की संस्कृति में पली-बढ़ी होगी और पिछले सैकड़ों सालों में यह पहली ऐसी पीढ़ी होगी, जिसने कभी उतार-चढ़ाव का सामना नहीं किया।

Dark Saint Alaick
13-11-2012, 09:14 PM
वैद्य का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : गडकरी

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता एम. जी. वैद्य के दावे को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए उसे खारिज कर दिया। गडकरी ने कहा कि पार्टी नेताओं के बीच पूरी एकता है। उन्होंने पार्टी सांसद राम जेठमलानी द्वारा उनके विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम से मोदी को जोड़ने के वैद्य के प्रयास को आधारहीन बताते हुए कहा कि पार्टी को विश्वास है कि मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने मोदी को ऐसा कुछ करने के आरोपों से बरी करते हुए कहा कि हमारे सभी नेता और मुख्यमंत्री पार्टी के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं। भाजपा पूरी तरह से नरेन्द्र मोदी के साथ है।

Dark Saint Alaick
13-11-2012, 09:15 PM
घूसखोर नेताओं के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने अभी तक उन नेताओं के खिलाफ आधिकारिक जांच का आदेश नहीं दिया है जिन्हें पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने वर्ष 1990 के आम चुनाव में हेराफेरी करने के लिए कथित रूप से धन दिया था। पीपीपी के एक वरिष्ठ नेता और संघीय मंत्री ने बताया कि पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में हाल में हुई बैठकों में जांच शुरू किए जाने पर चर्चा हुई, लेकिन ये नेता फैसला नहीं ले पाए हैं। पूर्व वायुसेना प्रमुख असगर खान द्वारा दायर किए गए करीब 16 साल पुराने मामले में हाल ही में अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी थी कि दो पूर्व जनरलों ने इस्लामी जम्हूरी इत्तेहाद पार्टी के गठन के लिए नेताओं को करोड़ों रुपया दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि सरकार इन जनरलों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने आईएसआई से धन लिया था। पीपीपी नेता ने कहा कि पार्टी में कठोर रुख रखने वाले नेता चाहते हैं कि पूर्व इस्लामी इत्तेहाद के नेताओं के खिलाफ तुरंत जांच की जाए, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भाई तथा पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
13-11-2012, 09:15 PM
भू-नीति नहीं बनाने पर दीपा ने की ममता सरकार की आलोचना

सूरी। ममता बनर्जी सरकार पर हमले तेज करते हुए केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने कहा है कि राज्य सरकार एक भू-नीति बनाने में नाकाम रही है और राज्य को गर्त में लेकर जा रही है। शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा ने कहा कि हम एक और सिंगूर एवं नंदीग्राम नहीं चाहते। सिंगूर और नंदीग्राम के मुद्दों की वजह से सत्ता में बदलाव हुआ, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार भू-नीति बनाने में नाकाम रही। बीरभूम जिले के लोबा गांव का दौरा करने के बाद दीपा ने यह बयान दिया। इस गांव में हाल ही में पुलिस और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ हुई थी। दीपा ने कहा कि लोग उद्योग और विकास चाहते हैं, जबकि सरकार राज्य को गर्त में ले जा रही है। कोई भू-नीति तैयार नहीं की गई है फिर भी पुलिस जमीन का अधिग्रहण करने के लिए गांव आती है। उन्होंने बताया कि हमने मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

Dark Saint Alaick
13-11-2012, 09:15 PM
प्रसार भारती ने आमूलचूल परिवर्तन के लिए ‘विशेषज्ञ पैनल’ का गठन

कोलकाता। बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए सार्वजनिक क्षेत्र का प्रसारक प्रसार भारती ‘विशेषज्ञ पैनल’ का गठन करेगा जो इसे दर्शकों की प्राथमिकताओं, कार्यक्रमों और अभिलेखागार पर सलाह देगा। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार ने सोमवार को यहां कहा कि सलाहकार समिति का गठन दर्शकों और कार्यक्रम सलाह के साथ ही अभिलेखागार के संरक्षण के लिए किया गया है। यह देश में हमारे 11 केंद्रों पर होगा। हम चाहते हैं कि विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ इसमें स्वयं सेवा दें। सरकार ने कहा कि वर्तमान ढांचे में बदलाव के लिए ऐसा किया गया है। हम कार्यक्रमों को लोकतांत्रिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रसार भारती की रेडियो प्रसारण इकाई आकाशवाणी दो एफएम चैनलों एफएम रेडियो और एफएम गोल्ड के माध्यम से कार्यक्रमों का प्रसारण कर रही है। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम एआईआर एफएम दिल्ली से प्रसारित होते हैं और इसमें पूरे देश की झलक होगी तथा विभिन्न राज्यों के श्रोता इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एफएम गोल्ड में खबरों को ऐसा बनाया गया है कि कई घंटे तक चलने वाले खबर एवं कार्यक्रमों को संक्षिप्त किया गया है और इसकी जगह अब मनोरंजन को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय पश्चिमी संगीत को बरकरार रखा गया है और शिलांग एवं पणजी स्टेशनों को कहा गया है कि वे अच्छे पश्चिमी संगीत सामग्री मुहैया कराएं, ताकि कार्यक्रम सामग्री समृद्ध हो सके। प्रसार भारती ही एआईआर और दूरदर्शन नेटवर्क को चलाता है।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 06:55 AM
उमर अब्दुल्ला के चाचा ने भारत को बताया दुश्मन


श्रीनगर । केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला के छोटे भाई और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चाचा मुस्तफा कमाल ने भारत को दुश्मन करार दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी लोग पाकिस्तान के ज्यादा करीब हैं। कमाल ने भारत पर पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करने की संधि तोड़ने का भी आरोप लगाया। कमाल ने किश्तवाड़ में एक रैली में रविवार को यह विवादास्पद बयान दिया। उनका यह बयान उमर और फारूक परेशानी बढ़ाने वाली उनकी हरकतों की ताजा कड़ी है। इस बयान पर उमर की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 06:58 AM
इंडिया अगेंस्ट करप्शन नागपुर का मुखिया है आरएसएस सदस्य


नागपुर। विदर्भ में इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कमान संभाल रहे अजय संघी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। अजय के मुताबिक वो हमेशा से आरएसएस से जुड़े रहे हैं और इस बारे में अन्ना की पूरी टीम को पता था। अजय फिलहाल पूरी तरह अन्ना के साथ जुड़ने का मन बना रहे हैं। अजय मानते हैं कि वो बचपन से आरएसएस से जुड़े हुए हैं। हालांकि न उनके पास आरएसएस की सदस्यता है और न ही कोई पद। संघी साल 2007 में वापस नागपुर आए थे और तब से एक बार फिर वो आरएसएस के करीब आ गए। हालांकि वो आरएसएस के राजनीतिक हस्तक्षेप को सही नहीं मानते। नागपुर में हुए आरएसएस के विजयदशमी समारोह में भी वो शामिल हुए थे। संघी कहते हैं कि आरएसएस को बीजेपी से खुद को अलग कर लेना चाहिए। आरएसएस सार्वजनिक तौर पर कहता है कि स्वयंसेवक किसी भी पार्टी के साथ जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है। संघी कहते हैं कि यदि आरएसएस बीजेपी के प्रति नरम नहीं रहेगी, तो स्वयंसेवक अपनी मर्जी की पार्टी के साथ जुड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे। अजय संघी ने अब केजरीवाल की राजनीतिक पार्टी से अलग होकर पूरी तरह अन्ना हजारे के आंदोलन के साथ जुड़ने का मन बनाया है।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 07:01 AM
गुरुमूर्ति बोले- नहीं दी नितिन गडकरी को कोई क्लीन चिट

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को क्लीन चिट देने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट और आरएसएस के विचारक एस गुरुमूर्ति ने भी अब उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी है। गुरुमूर्ति ने अब कहा है कि उन्होंने गडकरी को कोई क्लीन चिट नहीं दी है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते हुई बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में गुरुमूर्ति ने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बीजेपी अध्यक्ष के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बारे में विस्तार से बताया था जिसके बाद पार्टी ने कहा था कि वो अपने अध्यक्ष के साथ खड़ी है। लेकिन अब गुरुमूर्ति का कहना है कि उन्होंने गडकरी को न ही कोई क्लीन चिट दी है और न ही उन्हें गडकरी के अध्यक्ष रहने या न रहने से कोई फर्क पड़ता है। गुरुमूर्ति ने ट्वीट करके पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। गुरुमूर्ति ने कहा कि वो उस आदमी के क्लीन चिट नहीं दे सकते जिसे वो अच्छे से जानते न हों। उन्होंने यह तक कहा कि वो गडकरी को बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गडकरी की समस्या राजनीतिक समस्या है और बीजेपी को तय करना है कि वो इससे कैसे निपटती है। गुरुमूर्ति ने तो यह तक कह दिया कि किसी पार्टी के अध्यक्ष को कारोबारी नहीं होना चाहिए। हालांकि गुरुमूर्ति ने यह भी कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि गडकरी की कंपनियों में हुए ४५ करोड़ के निवेश की जांच उन्होंने की है और इसमें कोई गलती नहीं मिली है। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए संदीप दीक्षीत ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि भाजपा के अंदर क्या चल रहा है लेकिन नितिन गडकरी को क्लिनचिट देने से पहले पार्टी को जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था। राजनीतिक दल होने के नाते भाजपा को कानून का सम्मान करना चाहिए। सीबीआई और अन्य एजेंसियां गडकरी की फर्जी कंपनियों की जांच कर रही है और भाजपा को इसमें सहयोग करना चाहिए।' गुरुमूर्ति के इस बयान से पहले आरएसएस के वरिष्ठ विचारक एमजी वैद्य ने कहा था कि गडकरी के खिलाफ अभियान नरेंद्र मोदी की शह पर चलाया जा रहा है। वैद्य के इस बयान से उठा तूफान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गुरुमूर्ति का यह बयान सामने आ गया है। वहीं कांग्रेसी महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी गडकरी पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'आडवाणी को भाजपा ने इस बात पर हटा दिया था कि उन्होंने पाकिस्तान में जिन्ना के मजार पर माथा टेक दिया था और उन्हें सेक्यूलर कहा था। लेकिन गडकरी को इतनी सब गड़बड़ के बाद भी हटाया नहीं जा रहा है इसका साफ मतलब है कि अब संघ में भी कार्पोरेट हावी हो गया है। हमें गुरुमूर्ति की क्लीनचिट से कोई मतलब नहीं है लेकिन कुछ तथ्यों को गडकरी नहीं नकार सकते हैं। पूर्ति गडकरी की कंपनी है, पूर्ति में फर्जी कंपनियों ने निवेश किया है।'

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 07:05 AM
राखी ने दिग्गी से मांगे 50 करोड़
सोनिया से भी करेंगी शिकायत

नई दिल्ली। अक्सर सुर्खियों में रहने वाली आइटम गर्ल राखी सावंत ने अपनी तुलना अरविंद केजरीवाल से किए जाने पर दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लिया है । राखी ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राखी ने दिग्विजय पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा भी ठोका है। मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में रखी ने कहा, 'दिग्विजय सिंह के खिलाफ मैंने यहां पर शिकायत दर्ज करवाई है। जल्द ही मैं एफआईआर भी करवाउंगी। मैंने शिकायत दी है और मुझे विश्वास है पुलिस कार्रवाई करेगी। दिग्विजय मुझसे माफी मांगे। मैं कांग्रेस के खिलाफ नहीं हूं, मैं दिग्विजय सिंह के खिलाफ हूं। जो दाग उन्होंने मुझ पर लगाया है उसे धोना बहुत मुश्किल है। मैं बहुत मेहनत करके आगे बढ़ी हूं लेकिन इन्होंने मेरी छवि खराब कर दी है। मैं इस बारे में सोनिया गांधी को भी पत्र लिखूंगी।' इससे पहले रविवार को राखी ने कहा था कि यदि नेता उन्हें छेड़ेंगे तो वो उन्हें छोड़ेंगी नहीं। राखी ने कहा, 'नेता किसी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बजाय अपने काम पर ध्यान क्यों नहीं देते।' राखी ने कहा, 'मैं दिग्विजय को नेता के रूप में अच्छा समझती हूं, वो इतना अच्छा बोलते हैं। मैं उनको हमेशा स्मार्ट और दिमाग वाला समझी थी, लेकिन उन्होंने मेरे कंधे पर बंदूक रखके इस्तेमाल करना चाहा, मगर मेरा कंधा कोई इस्तेमाल के लिए नहीं है।'

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 07:09 AM
मुंबई पुलिस को लिखे राखी सावंत के इस पत्र की उड़ रही है खिल्ली


मुंबई । राखी सावंत ने अपने वकील के जरिए टूटी फूटी अंग्रेजी में मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की शिकायत की है। जब से राखी का यह पत्र मीडिया में आया है ट्विटर पर इसे लेकर खूब चुटकुले लिखे जा रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया- राखी के पत्र के बाद अंग्रेजी ने खुद अपना अंतिम संस्कार कर लिया। आप भी पढ़िए राखी का मुंबई पुलिस को लिखा गया यह पत्र। पत्र को हूबहू कॉपी किया गया है।


4001, Imperial Height, B Tower, Best Colony, behind Oshiwara Depot, Goregaon, west, Mumbai-104, Dated -12/11/12 To, 1). Commissioner of Police, 2). Home Secretary, State of Maharashtra, 3). Sr. P.I., Goregaon Police Station,
Subject;- Complaint for taking cognizance on the lewd and indecent remark on me by One Digvijay Singh General Secretary of Congress Party.


Dear Sir,

I, the undersigned and as mentioned above, respectfully bring to your information my grievances with a hope to get justice, as under :-

1) I am a professional and artist and world known stage performer, famine activist, social worker and cultural Maharashtrian Maratha girl.


2) I have been hearing many news channels playing news on me and calling on and reporting about lewd indecent, outrageous remark on me by the said accused Digvijay Singh of congress Party. Whatever I heard about my self and my person, which is said by the said digvijay singh a as... arvind kejarival and rakhi sawant are quit similar...they tried to expose but no substance..."


3) He said that I am a female and cultural activist. I say that said accused has lowered my image and reputation by comparing with masculine gender Kejarival and thus raised question mark on my feminist. I say that accused Digvijay has compared me with political activist who has no specific base and character.


4) I say that who told Digvijay singh that I have no substabce. I say that I do not know Digavijay singh personally and neither I have entered into any contractual obligation to claim expose to show. Neither I feel that any such elderly person of such old age shall inter into private life and profession in any manner. For the same I have already issued instruction to my lawyer Ejaz Naqvi to issue notice for claim against defamation for damage of Rs. 50 Crore to said accused Digavijay Singh at his address for loss etc. and further calling on him to stop such comment in further future.


5) Prima facie it looks that Your officer and the concerned state congress machinery is inclined to presume and spread the false contention about my person that I am outrageous. Which is too attracting jurisdiction of state/national Human Right Commission I say that the same contention/presumption of Congress Party and is general Secretary Digvijay Singh is baseless and false and I wanted to prove it by enacting Police investigations. Fore the sake of justice and my right to dignified life under the constitution of India.
In the circumstances and gruesome attack on my noble character and log history of disregarding to lodge proper cognizance despite being informed about such remarks on my person, I finally request you to direct to you subordinate to register an appropriate complaint and F.I.R. of outraging modesty of a woman/female, charges of passing lewd remarks and eve teasing, abusing, mischief, passing defamatory remake and false statement and rumour etc against me and Criminal Conspiracy etc. and further transfer it to C.B.I. against the above mentioned accused under the Relevant provisions of I.P.C. u/s. 354, 427, 500, 511 and also section 67/A and 69 of Information Technology Act 2000 etc. and investigate the matter as disclosed in the Complaint and find out the accused etc. and secure the dignified life & legal interest of the Complainant & in the interest of justice and Right to dignified life as guaranteed of the constitution for all the citizens to get justice.

Yours truly,
Rakhi Arun SawantAdv. S. Ejaz A. Naqvi
(I have been told all the facts in Marathi before signature),
C.C.-1) DG.P.-Maharashtra 2) Chairman, State Woman Commission, Mumbai/bandra for calling the accused Digvijay Singh for his lewd and anti woman remark and proper action. 3). Sonia Gandhi , President of Congress party, 10 Jan pat for taking appropriate action on the said accused Digvijat Singh for lovering image of a hindu Woman.

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 07:18 AM
जयपुर में भी n-mart के शोरूम पर ताला

जयपुर । देशभर में ग्राहकों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी के आरोपों में फंसी कंपनी एन-मार्ट के जयपुर में स्थित शोरूम पर भी ताले लगे हैं। मानसरोवर रीको एरिया में गैलेक्सी मॉल की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कंपनी का शोरूम पिछले तीन दिन से बंद है। कंपनी ने शोरूम पर लगे सिक्यूरिटी एजेंसी को पिछले दो तीन माह से भुगतान नहीं किया है। बिल्डिंग का भी किराया बकाया है। ऐसे में ग्राहक आशंका जता रहे हैं कि कंपनी यहां से भी फरार हो गई है। हालांकि बंद शोरूम के बाहर सूचना चस्पा कर रखी है कि तकनीकी वजह से लेनदेन का काम बंद है। मुंबई कोर्ट में विचाराधीन मामले का हवाला देते हुए लिखा है कि हम ग्राहकों को सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। इसके लिए खेद है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस कंपनी का नेटवर्क है। यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि जयपुर में कंपनी के कितने सदस्य हैं और उनकी कितनी रकम लगी है। बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड मुकेश सोनी व दुर्गालाल ने बताया कि 10 अक्टूबर को शाम तक शोरूम खुला था। इसके बाद से शोरूम बंद है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने उनकी सुरक्षा एजेंसी को पेमेंट भी नहीं किया है। ऐसे में उनका दो माह का वेतन भी अटका हुआ है। मॉल के मैनेजर ने बताया कि कंपनी ने पिछले तीन-चार महीनों का किराया भी नहीं चुकाया। उन्होंने बताया कि शोरूम में स्टॉक कम होने से छुट्टियों पर जाने की बात भी कह रहे थे। कंपनी का कोई भी अफसर वहां स्थिति स्पष्ट करने के लिए उपलब्ध नहीं था। देशभर में कंपनी के 147 मॉल हैं और 20 लाख से अधिक लोग इसके जाल में फंसे हैं। राजस्थान के जयपुर, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर, अलवर और हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों में इसका नेटवर्क हैं। कंपनी ने लोगों से साढ़े पांच-पांच हजार लिए और चार साल में उन्हें 11 हजार रुपए करने का लालच दिया। हर महीने सामान खरीदने के लिए उन्हें 220 रुपए के 48 कूपन भी दिए गए। कंपनी का कहना था कि इन कूपनों के जरिए एनमार्ट के रिटेल शोरूम से मुफ्त में खरीदारी की जा सकेगी। इसके अलावा चार साल तक हर माह 1,500 रुपए की क्रेडिट का लाभ भी ले सकेंगे। कुछ महीने तो ये सब चलता रहा। लेकिन अब एन-मार्ट के स्टोर बंद मिल रहे हैं। उन पर ताला लटका मिल रहा है। अगस्त के महीने में एन-मार्ट की ओर से कंपनी के सीएमडी सीएमडी गोपाल शेखावत ने फेसबुक पर बयान जारी किया था। इसमें कहा गया था कि समस्या दो महीने में दूर कर ली जाएगी। 21 अगस्त के बाद तीन महीने बीत गए। लेकिन एन-मार्ट के स्टोर नहीं खुले। 10 नवंबर को एक बार फिर ट्विटर पर दावा किया गया था कि एक दिसंबर तक हालात सामान्य हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक मल्टी लेवल मार्केटिंग के तहत लोगों को फंसाने वाले शेखावत से जुड़े लोग शातिर ठग हैं। इन लोगों ने शेखावत की छवि धनकुबेर और राजनीतिज्ञ रूप से रसूखदार के रूप में बनाई थी। सूरत में लोग शेखावत के अतीत और वर्तमान से परिचित थे। इसलिए उसके गुर्गो ने बाहर के राज्यों में छवि बनाने का अभियान चलाया था। शेखावत हाथ में हीरे जड़ित सोने की अंगूठी, गले में सोने की ही मोटी चेन पहनता था। इसके करीबी लोग शेखावत को हेलीकॉप्टर और रॉल्स रॉयस का मालिक बताते थे। वे यह भी जोड़ते थे कि यह सब शेखावत ने मल्टी लेवल मार्केटिंग की कमाई के दम पर ही बनाया है। एन मार्ट यानी न्यू लुक मल्टीट्रेड प्रा.लि. के सीएमडी गोपालसिंह शेखावत ने भी ठगी करने का नया तरीका नहीं निकाला। उसने भी दूसरी चिटफंड कंपनियों की तरह निवेशकों को महंगी लग्जरी कार, हवाई जहाज खरीदने, आकर्षक स्कीम के सपने दिखाकर उनसे रुपए वसूले। मात्र 5500 रुपए में अपनी मल्टीट्रेड कंपनी का सदस्य बनाकर लोगों को आकर्षक स्कीमों का लाभ देने का झांसा दिया। इनमें चार साल बाद 11 हजार रुपए का लायल्टी बोनस, हर महीने आजीवन रायल्टी देने के वादे कर लोगों के साथ ठगी की। हवाई जहाज, 3 करोड़ रुपए की लग्जरी कार खुद के लिए खरीदी लेकिन आम आदमी को उसका मालिक बनने का सपना दिखाया। निवेशक इस झांसे में आ गया और अपनी लाखों रुपए की पूंजी गंवा बैठे।

यह था ठगी का प्लान

खुद को रीयल स्टेट, कमोडिटी ट्रेडिंग, रिटेल स्टोर का संचालन करने एन मार्ट कंपनी का ठगी का प्लान दो पार्ट में था। पहपे पार्ट में निवेशक से 5500 रुपए जमा कराए जाते थे। बदले में कंपनी एक साल में 220 रुपए के 12 कूपन देती थी जिसकी कीमत 2640 रुपए होती थी। दूसरे पार्ट में एक साल बाद सौ रुपए के स्टाम्प पेपर पर निवेशक से एग्रीमेंट किया जाता था जिसमें 220 रुपए महीने के 36 वाउचर देने का वादा किया जाता था जिनकी कीमत 7920 रुपए बताई जाती थी। ग्रुप में 100 सदस्य बनने पर 60 हजार रुपए देने का वादा किया जाता था। इन सबके अलावा चार साल पूरे होने पर कंपनी प्रति व्यक्ति 11 हजार रुपए लायल्टी बोनस देने का वादा किया जाता था।


ब्लॉग में दावा, 16 को बताएंगे सच्चाई


ब्लॉग में 11 नवंबर को अपने को कंपनी का सहयोगी बताने वाले जितेन्द्र दुबे ने एन मार्ट की स्थिति स्पष्ट की है जिसमें बताया है कि कंपनी ने उनसे कोई ठगी नहीं की है। कंपनी अपने सारे वादे पूरे करेगी। साथ ही कंपनी के सीएमडी गोपालसिंह शेखावत 16 नवंबर को अपने साथियों के साथ इस पूरे मामले में मीडिया के सामने उपस्थित होकर सच्चाई बताएंगे। कंपनी के ही ब्लाग के अनुसार हैदराबाद में एक एनजीओ कॉरपरेरेट फ्रॉड वाच ने अगस्त में कंपनी के खिलाफ द प्राइज चिट एंड मनी सकरुलेशन स्कीम (बैन) एक्ट 1978 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया है कि कंपनी इस कानून के तहत निवेशकों से मनी सकरुलेशन से संबंधित कोई काम नहीं कर सकती। इसके बाद पुलिस ने रिटेल स्टोर बंद करा दिए हैं। इस एफआईआर के बाद कंपनी ने अपने पक्ष में बाम्बे हाईकोर्ट का एक फैसला होने का जिक्र किया जिसमें अपने मनी सकरुलेशन से संबंधित कार्य को कानूनी बताने का दावा किया गया है। एन मार्ट के सीएमडी गोपालसिंह शेखावत ने निवेशकों की गाढ़ी पसीने की कमाई को जी खोलकर लुटाया। उसने 3 करोड़ रुपए में लग्जरी कार खरीद ली। महंगे होटलों में जाकर रहना, सेमिनार करना, सोने के आभूषण पहन कर अपनी रईसी का जम कर दिखावा किया। उसने निवेशकों को एयरवेज और मीडिया कंपनी खोलने का झांसा भी दिया।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:22 AM
महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदास महाराज का ऐलान
जेठमलानी पर थूकने वाले को देंगे 5 लाख का इनाम


जबलपुर। यहां के एक धार्मिक गुरु ने ऐलान किया है कि जो भी भाजपा के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी के चेहरे पर थूकेगा, उसे वह इनाम में पांच लाख रुपए देंगे। महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदास महाराज ने गीताधाम आश्रम में अपने भक्तों के सामने यह घोषणा की। श्यामदास महाराज का यह ऑफर खासतौर पर युवाओं के लिए है। गौरतलब है कि जेठमलानी ने भगवान राम को बुरा पति करार दिया था। इनाम के ऐलान का श्यामदास महाराज के भक्तों पर गहरा असर हुआ है। धार्मिक गुरु का कहना है कि उनके भक्तों ने जेठमलानी और उनके घर के बारे में पता करना शुरू कर दिया है। उनके मुताबिक भक्त और वॉलेंटियर्स उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं। श्यामदास महाराज का कहना है कि उनका ऐलान किसी तरह की धमकी नहीं है। उन्होंने कहा- धमकी का मतलब होता है कि हिंसा करना, जबकि थूकना किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। यह अहिंसात्मक तरीका है। उन्होंने कहा कि एक धार्मिक व्यक्ति के लिए अपना गुस्सा जाहिर करने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता। धार्मिक गुरु ने कहा कि जेठमलानी ने ऐसा काम किया है, जिसके लिए उन्हें माफी नहीं मिल सकती। फिर भी भाग्यशाली हैं कि उन्हें इतनी कम सजा मिल रही है। श्यामदास महाराज का कहना है कि जेठमलानी अकेले नहीं है और उन जैसे कई लोग भगवान राम की आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा कि रावण ने भी राम को कमजोर शख्सियत करार दिया था। रावण ने कहा कि था कि राम एक नाकाबिल बेटे हैं, जिन्हें उनके पिता ने घर से निकाल दिया। धार्मिक गुरु का कहना है कि जिस वक्त जेठमलानी ने भगवान राम के खिलाफ बयान दिया, उस वक्त उन पर रावण की आत्मा हावी हो गई थी। उन्होंने कहा कि भगवान राम की निंदा करने का चलन है, इसे जड़ से खत्म किए जाने की जरूरत है। जेठमलानी को भगवान राम का नाम खराब नहीं करने दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:32 AM
... और जुबान काटने वाले को 11 लाख देने का ऐलान

लुधियाना। भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले सांसद राम जेठमलानी पर हिंदू न्याय पीठ ने सख्त रवैया अपनाया है। न्याय पीठ ने राम जेठमलानी का जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। शिवपुरी के टूटियां वाला मंदिर में संत समाज की अध्यक्षता में हिंदू न्याय पीठ ने मीटिंग का आयोजन किया। न्याय पीठ ने भाजपा से हिंदू समाज के आगे स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है, कि वे भगवान राम को मानते हैं या नहीं। साथ ही राम जेठमलानी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। भाजपा से राम जेठमलानी को तुरंत प्रभाव से बाहर करने की मांग की गई। ऐसा न करने पर हिंदू समाज द्वारा सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:07 PM
व्हाइट हाउस में दिवाली उत्सव में शामिल हुए बिडेन

वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली उत्सव में भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के समूह, समुदाय के सदस्यों और राजनयिकों के साथ शामिल हुए। व्हाइट हाउस में रोशनी के इस त्यौहार के उत्सव के दौरान बिडेन ने दिवाली के सार्वभौमिक जीवंतता पर प्रकाश डाला और वहां उपस्थित अतिथियों से कहा कि वे दुर्भाग्यशाली लोगों (कमजोर तबके) के लोगों के लिए कुछ करने का प्रण करें। उपराष्ट्रपति के कार्यालय में अंतरसरकारी मामलों के निदेशक और सार्वजनिक मामलों के उपनिदेशक ने व्हाइट हाउस के ब्लॉग पर लिखा, ‘अंत में उपराष्ट्रपति ने शांतिपूर्ण और समृद्ध दिवाली के लिए शुभकामनाएं दीं और यह भी कहा कि रोशनी उनके घर को सुरक्षित और रोशन करने में मदद करती है।’ समारोह के अंत में एक स्थानीय हिंदू मंदिर के पुजारी ने ‘दिया’ प्रज्जवलित करने के लिए बिडेन को नीला शॉल ओढाया। व्हाइट हाउस में दिवाली उत्सव आयोजन का प्रारंभ जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने किया था लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी इस उत्सव में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि उनके शीर्ष अधिकारी इस उत्सव की शोभा बढाते थे। वर्ष 2009 में बराक ओबामा पहले राष्ट्रपति बने जिन्होंने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में इस पारंपरिक ज्योत को प्रज्जवलित किया। वर्ष 2010 में ओबामा ने दिवाली उत्सव मुंबई में मनाया था। पिछले साल ओबामा व्हाइट हाउस के ‘आइजेनआवर एक्जेक्यूटिव इमारत’ में दिवाली उत्सव और स्वागत समारोह में शामिल हुए थे। दिवाली पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ओबामा ने कहा कि यह त्यौेहार अंधकार पर रोशनी के विजय और अज्ञानता पर ज्ञान के विजय का प्रतीक है। अपने संदेश में ओबामा ने विस्कोंसिन गुरुद्वारे पर इस साल हुए हमले के बाद सिखों के इस हादसे से उबरने को लेकर प्रशंसा की। इस घटना में छह लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी। यह दिवाली हिंदू अमेरिकियों के लिए भी खास रही क्योंकि हवाई राज्य से तुलसी गबार्ड अमेरिकी कांग्रेस के लिए चुनी गई हैं। व्हाइट हाउस दिवाली उत्सव में शामिल होने वाले अतिथियों में अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव, कांग्रेस के लिए चयनित हुईं तुलसी गबार्ड, यूएसएआईडी प्रबंधक राजीव शाह, व्हाइट हाउस के पूर्व तकनीकी अधिकारी अनीश चोपड़ा सम्मिलित थे।

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:08 PM
ओबामा ने रोमनी की तारीफ की, करेंगे इस वर्ष मुलाकात

वाशिंगटन। राष्ट्रपति चुनावों में मिट रोमनी के खिलाफ मजबूती से मोर्चा संभालने और उन्हें परास्त करने के बाद दोबारा राष्ट्रपति चुने गए बराक ओबामा ने साल्ट लेक सिटी में 2002 हुए ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी की तारीफ की है । साथ ही उम्मीद जतायी है कि उन्हें रोमनी के साथ विचार विमर्श का मौका मिलेगा जिससे वे एकजुट होकर काम करने की संभावनाओं को तलाश सकेंगे । दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ओबामा ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गवर्नर रोमनी का रिकार्ड और उनके विचार ऐसे रहे हैं जिनके बारे में मैं समझता हूं कि वे बेहद मददगार हो सकते हैं । इसका एक उदाहरण मैं दे सकता हूं । मुझे लगता है कि उन्होंने ओलंपिक आयोजन में शानदार काम किया था।’ उन्होंने कहा, ‘आपको पता है कि हमने अभी तक कुछ तय नहीं किया है । मुझे लगता है कि हर कोई यह बात भूल गया है कि एक सप्ताह पहले ही चुनाव समाप्त हुए हैं । सभी को थोड़ा राहत की जरूरत है । गवर्नर रोमनी भी कुछ समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं ।’ ओबामा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘और मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष की समाप्ति से पूर्व हमें बैठकर बातचीत करने का मौका मिलेगा।’

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:12 PM
बाल ठाकरे का हालचाल जानने पहुंचे अमिताभ के साथ
हुई धक्का मुक्की, आई हल्की चोट

मुंबई। हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन गंभीर रूप से बीमार चल रहे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का हालचाल पूछने उनके घर ‘मातोश्री’ पहुंचे जहां उनको पार्टी कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की से हल्की चोट आ गई । अमिताभ बच्चन ने कल देर रात माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘बाल ठाकरे अपने पूरे जीवन भर योद्धा रहे और अब जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनके लिये अब प्रार्थना की आवश्यकता है।’ बिग बी ने लिखा, ‘हां, मैं और अभिषेक घायल हो गये । हल्की चोटे आई हैं लेकिन अब ठीक हैं और घर लौट आये हैं... ‘मातोश्री’ के डाक्टरों ने हमारा इलाज किया ।’ अमिताभ ने बाल ठाकरे के साथ अपने संबंधों को याद करते हुये लिखा, ‘जब ‘कुली’ की दुर्घटना के बाद मैं जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, तब वह अस्पताल में आये थे और उनके साथ एक कार्र्टून था जिसमें लिखा था ‘यमराज हारे’ ।’ उन्होंने कहा, ‘कुली’ की दुर्घटना के बाद जब मैं अर्द्धचेतनावस्था में बेंगलूर से मुंबई लाया गया तो यह उनकी एंबुलेंस थी जो मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले गयी थी । अमिताभ ने कहा, ‘यमराज-मौत के देवता, मुझसे हार गये। काश मैं भी इतना बेहतरीन कार्टून बनाने वाला होता जितने वह हैं । आज की रात मेरी उनके लिये कार्टून बनाने की तमन्ना है ।’ बिग बी ने कहा, ‘‘जब मैंने और जया ने शादी की थी तब उन्होंने हमें अपने घर पर बुलाया था ... ऐसे रीति रिवाज निभाये गये जैसे ‘बहू’ घर आई हो । उस दिन से उन्होंने हमेशा हमारे साथ एक परिवार जैसा व्यवहार किया ।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे उपर लग रहे बोफोर्स कांड के आरोप जब चरम पर थे तब उन्होंने मुझे घर बुलाया और पूछा ‘मुझे सच बताओ, क्या तुम इसमें शामिल थे ? जब मैंने कहा नहीं तब उन्होंने (ठाकरे) कहा कि ‘तब किसी चीज के बारे में चिंतित मत हो । मैं तुम्हारे साथ हूं । तुम एक अभिनेता हो और वह करो जहां तुम सर्वश्रेष्ठ हो । आज की रात बहुत लंबी होगी ।’ उल्लेखनीय है कि गत रात बाल ठाकरे की हालत गंभीर हो गई थी जिससे उनके घर के बाहर प्रशंसकों का तांता लग गया । बाल ठाकरे का कुशलक्षेम पूछने के लिये देश की कई जानी मानी हस्तियां कल उनके घर ‘मातोश्री’ गई थीं ।

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:13 PM
बांग्लादेश में नहीं किया जाएगा ‘चटगांव’ का प्रदर्शन

कोलकाता। बांग्लादेश में होने वाले हिन्दी फिल्म ‘चटगांव’ के पहले सार्वजनिक प्रदर्शन कार्यक्रम को हे महोत्सव के आयोजकों ने रद्द कर दिया है। फिल्म के निर्देशक बेदव्रत पैन ने आज बताया कि पूरे भारत के सिनेमा घरों में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद मनोज वाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दकी अभिनीत इस फिल्म का कल ढाका में हो रहे हे महोत्सव के दौरान प्रदर्शन किया जाना था। यह महोत्सव शनिवार को समाप्त हो रहा है। पैन ने बताया कि उन्होंने इसके प्रदर्शन को अचानक रद्द करने को लेकर कोई कारण नहीं बताया है। इस फिल्म को रात में दिखाया जाना था। लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। नासा में वैज्ञानिक के तौर पर काम करने के बाद फिल्म निर्देशक बने पैन ने बताया कि वह इस महोत्सव में नहीं जाना चाहते थे। वे मेरे पास आये थे और केवल ढाका जाने के लिए मैने अपनी कई कार्यक्रमों को स्थगित किया था लेकिन अनौपचारिक रूप से उन्होंने इसे खारिज कर दिया। मैं इसे काफी गैर पेशेवर मानता हूं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी चटगांव पर आधारित है जो अब बांग्लादेश में है। वह चाहते थे कि बांग्लादेश में भी इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाय।

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:15 PM
असम में ताजा हिंसा में एक की मौत
कोकराझार में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

गुवाहाटी। बोडोलैण्ड क्षेत्रीय प्रशासित जिलों में आज ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया । अधिकारियों ने कोकराझार शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोकराझार जिले के तेलीपारा में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई, इसकी पहचान निरिसुन बसुमतारी के रूप में की गई हैं। तेज हथियारों से लैस अज्ञात लोगों के एक अन्य समूह ने कोकराझार में साप्ताहिक बाजार पर हमला कर दिया जिसमें एक कारोबारी घायल हो गया । इनकी पहचान अब्दुल कलाम के रूप में की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि साप्ताहिक बाजार पर हमले के बाद कोकराझार जिला प्रशासन ने शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कल रात कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और डीजीपी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हिंसा से निपटने का निर्देश दिया।

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:16 PM
चंदा-कैपिटेशन फीस मांगने, दाखिले में धांधली करने वाले स्कूल होंगे दंडित

नई दिल्ली। दाखिले में पादर्शिता नहीं बरतने, कैपिटेशन फीस वसूलने, एचआईवी : एड्स एवं अन्य सांक्रामक बीमारी का हवाला देकर छात्र को दाखिला नहीं देने वाले स्कूल अब दंडित होंगे और उन पर जुर्माना लगाया जायेगा। केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) ने स्कूलों में शैक्षणिक कदाचार को रोकने से संबंधित मसौदा विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यों के शिक्षा मंत्रियों एवं अन्य पक्षों ने स्कूलों में दाखिले के लिए अपनायी जाने वाली भ्रामक एवं अपारदर्शी प्रक्रियाओं, कैपिटेशन फीस की मांग जैसे शैक्षणिक कदाचार पर लगाम लगाने की जरूरत महसूस की और इस बारे में प्रस्तावित विधेयक के मसौदे को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। प्रस्तावित विधेयक के मसौदे के अनुसार, किसी विशेष दुकान से पुस्तक, पोशाक और अन्य स्टेशनरी समग्री खरीदने के लिए शारीरिक दंड देने वाले शिक्षकों को तीन साल तक कारावास या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। स्कूलों में शैक्षणिक कदाचार को रोकने से संबंधित विधेयक के मसौदे में यह स्पष्ट किया गया है कि कोई भी स्कूल प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कैपिटेशन फीस या किसी कक्षा में दाखिले के लिए चंदा नहीं मांग सकता है। कोई भी स्कूल एचआईवी (एड्स) या कोई अन्य गंभीर बीमारी की खबर होने पर किसी छात्र को दाखिला देने से इंकार करने नहीं कर सकता है । मसौदे में स्कूलों में बच्चों को शारीरिक दंड देने की मनाही है और स्कूलों से यह भी कहा गया है कि वे छात्रों को परीक्षा में बैठने से नहीं रोकें। प्रस्तावित विधेयक के मसौदे के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति इसके किसी प्रावधान या नियम का उल्लंघन करता है अथवा इसके प्रतिकूल काम करता है, तब उसे तीन साल तक के कारावास या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है । मसौदे में हालांकि अभी जुर्माने की राशि निर्धारित नहीं की गई हैं। प्रस्तावित विधेयक में कहा गया है कि ‘स्कूली शिक्षा का आशय नर्सरी (प्रीस्कूल) से शुरू होकर पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक है।’ स्कूलों से दाखिला शुरू होने के 60 दिन पहले प्रक्रियाओंं के बारे में पूरी जानकारी प्रकाशित करने को कहा गया है। गौरतलब है कि प्रस्तावित विधेयक का मसौदा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तैयार किया है। यह एक समिति की सिफारिशों के आधार पर तैयार किया गया है जिसमें केरल, असम, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तरप्रदेश के शिक्षा मंत्रियों के साथ बिहार, तमिलनाडु , गुजरात, मध्य प्रदेश के शिक्षा सचिव शामिल थे।

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:18 PM
सीबीएसई की सुझाई पुस्तकों की सूची पर नाराजगी

नई दिल्ली। बच्चों में पुस्तक पढने की आदत को बढावा देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इसे सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) का हिस्सा बनाया है। लेकिन बोर्ड की ओर से सुझाई गई अंग्रेजी की पुस्तकों नयी सूची में पुराने एवं विख्यात लेखकों नाम नहीं होने पर शिक्षाविदों ने आपत्ति व्यक्त की है। सीबीएसई ने हालांकि सफाई दी है कि पुरानी सूची बरकरार है और उसे रद्द नहीं किया गया है। सीबीएसई ने स्कूलों के बच्चों में पुस्तक पढने की अदात को बढावा देने के लिए अक्तूबर 2009 में पाठ्यक्रम से इतर अंग्रेजी पुस्तकों की एक सूची जारी की थी और इसे सतत समग्र मूल्यांकन के तहत रचनात्मक मूल्यांकन (समेटिव एसेसमेंट) में शामिल किया था। पुस्तकों की पुरानी सूची में जोनाथन स्विफ्ट, आस्कर वाइल्ड, मार्क ट्वेन, जे के रालिंग, अगाथा क्रिस्टी, रस्किन बांड, रोआल्ड ढाल, जीन वेबस्टर, जार्ज ऑरवेल, चार्ल्स डिकेंस, जार्ज इलियट, एनी फ्रैंक के अलावा सत्यजीत रे, आर के नारायणन, इस्मत चुगतई, ए पी जे अब्दुल कलाम, सुधा मूर्ति जैसे लेखकों की कृति शामिल थीं। लेकिन हाल ही में जारी नयी सूची में इन विख्यात लेखकों का नाम नहीं होने पर कई शिक्षाविदों ने नाराजगी व्यक्त की है। इस बारे में पूछे जाने पर सीबीएसई के अध्यक्ष विनित जोशी ने कहा, ‘पुरानी सूची बनी हुई है। नयी सूची इसी का विस्तारित रूप है। हम बच्चों को अच्छी पुस्तकों के बारे में बताना चाहते हैं ताकि उनमें किताब पढने की आदत बने।’ जोशी ने कहा कि पुस्तकों की नयी सूची में भारतीय लेखकों एवं साहित्यकारों को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि कई वर्गो की ओर से कहा जा रहा था कि इसमें केवल पश्चिमी देशों के लेखकों नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकों के बारे में विभिन्न आयामों पर विचार करते हुए विशेषज्ञ समिति फैसला करती है और नई पुस्तकों का सुझाव देती है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मकसद बच्चों में पुस्तक पढने की आदत को बढावा देना है। किसी बच्चे के लिए पुस्तक पढना बोझ हो सकता है, लेकिन दूसरे बच्चों के लिए यह आनंद का स्रोत हो सकता है । हम चाहते हैं कि बच्चे इस आदत को बढावा दें ताकि पाठ्यपुस्तकों में भी उनकी रूचि बढे।’ सीबीएसई के अध्यक्ष ने कहा कि पुराने समय में बच्चों को अच्छी पुस्तकों के बारे में जानकारी नहीं होती थी और वे अच्छी पुस्तकें तलाशते रहते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने पुस्तकों की सूची जारी की है। जोशी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि पुस्तक में गलत तथ्य हैं, तब वह हमें इसकी जानकारी दे सकता है। अगर इसे सही पाया गया तब हम इसे हटा देंगे। सीबीएसई की ओर से जारी नयी सूची में शालीनी राय, विद्या शाह, हेमा पांडे, अनुष्का रविशंकर, विनिता कृष्णा, रंजीता लाल, लूशिन दूबे, वत्सला कौल, नीमा मांजरेकर, आशा हानले, नीना सबनानी, मिनी श्रीनिवासन, शंकर, अरूप कुमार दत्ता, सुधा मूर्ति, सम्पूर्ण चटर्जी, अभिजीत सेनगुप्ता, प्रतिभा नाथ, थांगम कृष्णा, जया माधवन, उर्मिला महाजन, सौम्या राजेन्द्रन, निवेदिता सुब्रमण्यम, मीनाक्षी रेड्डी, सुचित्रा कृष्णामूर्ति, सुमित बसु, सिद्धार्थ शर्मा, समर्पानंद जैसे लेखकों की पुस्तकें शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
15-11-2012, 05:19 PM
गाजा पर इस्राइली हमले में 11 मरे, 100 घायल

गाजा शहर। गाजा पर इस्राइल द्वारा किए गए हवाई हमले में आज तीन फलीस्तीनी नगरिक मारे गए, जिससे इस्राइल के नए अभियान में मारे गए गाजा आतंकियों की कुल संख्या 11 तक पहुंच गई। इसमें कम से कम 100 लोग घायल भी हो गए। हमास की सशस्त्र शाखा एज्जेदीन अल-कासम ब्रिगेड ने कहा कि मारे गए तीनों लोग संगठन के सदस्य थे और हमले के दौरान वे एक मोटरसाइकिल टैक्सी में जा रहे थे। इस्राइली सेना ने कल अपना यह अभियान शुरू किया था। इस अभियान की शुरूआत हमास के प्रमुख कमांडर की हत्या के साथ हुई। फलस्तीनियों के अनुसार, अब तक इस्राइल की ओर से कम से कम 60 हवाई हमले किए जा चुके हैं। इस्लामिक आंदोलन ने कहा, एज्जेदीन अल-कासम बिग्रेड के कार्यकारी कमांडर अहमद जाबारी की मौत गाजा शहर में एक कार पर हुए इस्राइली हवाई हमले में उनके अंगरक्षक मोहम्मद अल-हम्स के साथ हो गई थी। गाजा शहर के शिफा अस्पताल में आयोजित टेलीविजन के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में हमास के स्वास्थ्य मंत्री मुफीद मुखालालती ने कहा, इसके कुछ ही समय बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी पर और अधिक हमले कर दिए। इन हमलों में दो बच्चों समेत पांच और लोग मारे गए।