PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 [97] 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:27 PM
भारत में करियर का अंत करके खुश हूं : स्टालकर

मुंबई। आस्ट्रेलिया का छठा विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली अनुभवी आलराउंडर लिसा स्टालकर ने आज कहा कि करियर का अंत करने के लिए भारत से बेहतर कोई अन्य स्थान नहीं हो सकता था। यह वह देश है, जहां उनका जन्म हुआ था। स्टालकर ने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड में पदार्पण किया, जहां मेरी मां का जन्म हुआ और मैंने अपने करियर का अंत भारत में किया, जहां मेरा और मेरे पिताजी का जन्म हुआ। यह क्या अच्छी समरूपता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अपने करियर का अंतर इससे बेहतर तरीके से कर सकती थी। विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होना और आखिर में दो विकेट और कैच लेना वास्तव में खास रहा। मैं इस क्षण को ताउम्र याद रखूंगी।’ इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया की फाइनल में कल वेस्टइंडीज पर जीत में 20 रन देकर दो विकेट लिये और एक खूबसूरत कैच लिया। पुणे में जन्मी स्टालकर ने कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले ही संन्यास का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही योजना बना ली थी। मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया। मैंने अपने परिजनों और करीबी मित्रों को बताया था और दोस्त यहां मेरे आखिरी दौरे का जश्न मनाने के लिये आये थे। यह बहुत अच्छा रहा।’ उन्होंने कहा, ‘संन्यास का फैसला हमेशा भावनात्मक होता है। क्रिकेट मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। जब मैं दस साल की थी तब से मैं हर साल गर्मियों में क्रिकेट खेलती रही हूं। इस तरह से पिछले 20 से अधिक साल से क्रिकेट खेल रही हूं। क्रिकेट नहीं खेलना और अभ्यास नहीं करना अजीब लगेगा लेकिन मुझे अब खाली समय मिलेगा जिसका मैं पूरा आनंद उठाऊंगी।’

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:27 PM
पुरूष टीम से ज्यादा विश्व कप खिताब जीतने से अच्छा महसूस होता है : फील्ड्स

मुंबई। आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को बीती रात छठा विश्व कप खिताब दिलाने वाली कप्तान जोडी फील्ड्स ने कहा कि पुरूष टीम से ज्यादा विश्व कप ट्राफी जीतने से अच्छा महसूस होता है। आस्ट्रेलियाई पुरूष क्रिकेट टीम चार बार विश्व कप जीत चुकी है। आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में बीती रात वेस्टइंडीज को 114 रन से हराकर छठी बार खिताब हासिल किया। फील्ड्स ने कहा, ‘कभी कभार पुरूषों से एक कदम आगे होने से अच्छा महसूस होता है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने हमेशा ही हमारा समर्थन किया है। लेकिन छठी ट्राफी जीतना अविश्वसनीय अनुभूति है। ट्वेंटी20 विश्व कप के वर्ष में ही ऐसा करना, सचमुच विशेष है।’ फील्ड्स ने कहा, ‘इस टीम का सदस्य होना और दो विश्व कप जीतना, आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट के लिये इतिहास का हिस्सा होना शानदार है।’ आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि पिछले साल के भारत दौरे ने उनकी टीम को उप महाद्वीपीय हालात का अच्छा अनुभव दिया जिसका उन्हें विश्व कप अभियान के दौरान फायदा मिला। भारत दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम 8.1 से जीती थी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:28 PM
चार लोगों ने किया महिला का सामूहिक बलात्कार, फिल्म भी बनाई

मुजफ्फर नगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले के भोपा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सिकरी गांव में एक तीस वर्षीय महिला के साथ चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया, साथ ही उन्होंने इस घटना का वीडियो क्लिप भी तैयार किया। पुलिस ने आज इस बात की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कल्पना सक्सेना ने कहा, ‘पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति की अनुपस्थिति में आरोपियों ने कल शाम उसके घर में घुसकर बंदूक की नोक पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।’ उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों की पहचान नौशाद, परवेज, कमल हसन और नजर के रूप में की गई है, जो अभी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपियों ने इस घटना का वीडियो क्लिप भी तैयार किया था। उन्होंने कहा कि पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने आज बताया कि एक अन्य घटना में जिले के भदेरी गांव में एक 28 वर्षीय विधवा के साथ उसके देवर ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता के पति की पांच साल पूर्व मृत्यु हो चुकी थी और वह अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:28 PM
नीनो बैंबिनो का हर साल दोगुनी वृद्धि का लक्ष्य

नई दिल्ली। आर्गेनिक खाद्य उत्पादों के बाद अब बारी आर्गेनिक कपड़ों की हैं और ऐसे उत्पादों के संबंध में बढती जागरूकता के बीच जैविक सूती कपड़े (आर्गेनिक कॉटन) से बच्चों के परिधान बनाने वाले ब्रांड नीनो बैंबिनो ने हर साल दोगुनी वृद्धि का लक्ष्य रखा है। दिसंबर 2012 के आखिर में पेश कृपा प्राइवेट लिमिटेड के इस ब्रांड के प्रबंध निदेशक विक्रम कुमार ने कहा कि लोगों में आर्गेनिक उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ रही है ऐसे में हर साल दोगुनी वृद्धि आसानी से प्राप्त हो सकती है। आर्गेनिक कपड़े बगैर कीटनाशक और रासायनिक खाद के इस्तेमाल से उगाए कपास से तैयार होते हैं और कुमार का दावा है कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता के कारण इन कपड़ों का बाजार बहुत बड़ा हो गया है। कुमार ने कहा कि कपास, मक्के के बाद दुनिया का सबसे प्रदूषित कृषि उत्पाद है जिसमें बेइंतहा कीटनाशक और रासायनिक उर्वरक का उपयोग होता है। इस तरह के कपास से बने कपड़े पहनने से कई किस्म के त्वचा रोग होने की आशंका है और हाल के दिनों में एक्जिमा (एक किस्म का त्वचा रोग) की समस्या बहुत तेजी से बढ़ी है। नीनो बैंबिंनो ब्रांड के तहत फिलहाल सिर्फ दो साल तक के बच्चों के कपड़े उपलब्ध हंै। कुमार ने कहा, ‘लोग अपने बच्चों के लिए सुरक्षित कपड़े खरीदना चाहते हैं। आर्गेनिक कपड़े न त्वचा के लिए हानिकारक हैं न ही प्रकृति के लिए।’ इस ब्रांड के उत्पाद को बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड के मुकाबले सस्ता करार देते हुए कुमार ने कहा, ‘हम विनिर्माण खुद करते हंै इसलिए हमारे आर्गेनिक कपड़े आम कपड़ों के मुकाबले मात्र 10-12 फीसद मंहगे हैं जबकि अन्य ब्रांड के कपड़े 20-30 फीसद मंहगे हैं।’ कुमार ने बताया कि इस ब्रांड के कपड़ों की कीमत 150 रुपए से शुरू होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे-जैसे मांग बढेगी आर्गेनिक कपड़ों का उत्पादन बढेगा और इनकी कीमत घटेगी। फिलहाल आनलाइन और कुछ चुनिंदा दुकानों के जरिए काम कर रही नोएडा की इस कंपनी की इस साल जून के अंत तक दिल्ली में अपने ब्रांड नाम से दुकान खोलने और जल्द ही वयस्कों के लिए भी आर्गेनिक कपड़े पेश करने की योजना है। कंपनी विभिन्न विदेशी ब्रांड के लिए भी उत्पादन करती है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:29 PM
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री तीन दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे

मुंबई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन तीन दिन की भारत यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान वह प्रमुख उद्योगपतियों से मिलेंगे और शीर्ष नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। ऐसी संभावना है कि कैमरन की कल शीर्ष नेताओं के साथ होने वाली बैठक में उनसे एंग्लो-इटालियन कंपनी से जुड़े 3,600 करोड़ रुपये के हेलीकाप्टर घोटाला मामले में और जानकारी मांगी जा सकती है। अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े सौदे के तहत तीन हेलीकाप्टरों की आपूर्ति पहले ही की जा चुकी है। इनका निर्माण दक्षिणपश्चिम इंगलैंड में हुआ है। कैमरन की यात्रा ऐसे समय हो रही है कि जब भारत अनुबंध समाप्त करने की दिशा में कदम उठा रहा है। इटली के जांचकर्ताओं ने जांच में यह पाया है कि एयरोस्पेस समूह फिनमेनिका ने विदेशी अधिकारियों को रिश्वत देकर कानून तोड़ा है। फिनमैनिका अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी है। कैमरन यहां सुबह 8.30 मिनट पर पहुंचे। उनकी आगवानी प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शेट्टी तथा महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने आगवानी की। उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें ब्रिटेन की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, चर्चित विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत अन्य लोग शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मुंबई में कैमरन के कार्यक्रम में हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्यालय का दौरा तथा उद्योगपतियों के साथ बैठक शामिल है। इसके अलावा वह सेंट जेविर्यस स्कूल जाएंगे और पुलिस मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री आज शाम नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार कैमरन राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले बड़े औद्योगिक समूह के निजी कार्यक्रम में भी शरीक हो सकते हैं। पदभार संभालने के बाद कैमरन की यह दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले, उन्होंने मई 2010 में पदभार संभालने के तुरंत बाद यहां आए थे। दिल्ली में कैमरन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से द्विपक्षीय, क्षेत्री तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे। रक्षा सौदे के अलावा बैठक के दौरान आर्थिक संबंधों में प्रगाढता लाने, शिक्षा और उर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढाने के अलावा वोडाफोन पर 12,000 करोड़ रुपये की कर देनदारी के मामले पर चर्चा किए जाने की संभावना है। साथ ही ब्रिटेन द्वारा पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपतियों की बैठक आयोजित करने के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:29 PM
मोदी पर लेख के लिए नरीमन ने काटजू की प्रशंसा की

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद् (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू द्वारा एक अखबार में मोदी पर आलोचनात्मक लेख के लिए फली एस. नरीमन ने उनकी प्रशंसा की है । काटजू को शुक्रवार को भेजे ई-मेल में नरीमन ने कहा कि लेख ‘शानदार’ है। लेख को लेकर भाजपा नेता अरुण जेटली और काटजू में वाक् युद्ध शुरू हो गया है। नरीमन ने कहा, ‘मैंने टेलीफोन किया और आपको बताया कि आज सुबह ‘हिंदू’ में छपे लेख से हम कितने खुश हैं । यह शानदार है - इसे ऐसे व्यक्ति द्वारा कहे जाने की जरूरत थी जो न केवल मानवाधिकारों का समर्थन करता है, बल्कि अपनी जिंदगी का हर क्षण जीता है।’ काटजू के लेख को लेकर जेटली और काटजू के बीच रविवार को तीखे शब्द बाण चले और दोनों ने एक-दूसरे से इस्तीफा देने को कहा। जेटली ने काटजू को ‘कांग्रेस से ज्यादा कांग्रेसी’ बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार या गुजरात मेंं गैर कांग्रेसी सरकारों पर उनका हमला सेवानिवृति के बाद नौकरी देने वालों का ‘धन्यवाद ज्ञापन’ लगता है । उन्होंने मांग की कि काटजू अपने पद से इस्तीफा दें । उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश काटजू ने तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाते हुए मोदी पर पलटवार किया और उनसे राजनीति छोड़ने को कहा । मोदी ने भी काटजू पर आरोप लगाया कि वह गुजरात को ‘पीलिया वाली आंखों’ से देख रहे हैं। मोदी ने ट्विट पर प्रतिक्रिया दी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:29 PM
अवांछित एवं विचित्र विचार व्यक्त करने वाले काटजू पद से हटें : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू से पद से हटने की मांग जारी रखते हुए भाजपा ने आज उन पर आरोप लगाया कि वह गैर-कांग्रेस शासित राज्यों के खिलाफ ‘अवांछित और विचित्र’ विचार व्यक्त करते रहते हैं जो उनके ओहदे की गरिमा से मेल नहीं खाता। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां कहा, ‘भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष के रूप में श्रीमान काटजू संवैधानिक पद पर आसीन हैं, इसके बावजूद वह एक घुमक्कड़ की तरह देश भर में घूम-घूम कर अवांछित और विचित्र विचार व्यक्त करते रहते हैं।’ उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस मांग का समर्थन किया, जिसमें काटजू से इस्तीफा देने को कहा गया है। कांग्रेस ने हालांकि काटजू का बचाव किया है। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह हमेशा से ही निष्पक्ष रहे हैं। सिंह ने कटाक्ष किया कि जेटली को चूंकि राज्यसभा सीट मोदी की वजह से मिली है, इसलिए वह काटजू को लेकर इस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले काटजू के मोदी से संबंधित आलोचलात्मक लेख पर जेटली और काटजू के बीच कल जुबानी जंग शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे से इस्तीफा देने की मांग की। काटजू की ओर से मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना का हवाला देते हुए जेटली ने उन पर आरोप लगाया, ‘गैर कांग्रेसी सरकारों पर उनका हमला, चाहे पश्चिम बंगाल, बिहार या गुजरात हो, काफी हद तक उन्हें सेवानिवृति के बाद यह पद देने के एवज में धन्यवाद देने की प्रकृति का लगता है।’ उन्होंने काटजू को ‘कांगे्रसियों से भी ज्यादा कांगे्रसी’ करार दिया। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष ने हालांकि इसके जवाब में जेटली पर तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और राजनीति छोड़ने को कहा। मोदी ने भी इस विवाद में शामिल होते हुए काटजू पर गुजरात को भेदभावपूर्ण ढंग से देखने का आरोप लगाया। भाजपा ने कहा कि मोदी के खिलाफ छपा काटजू का पत्र निजी मुहिम की तरह प्रतीत होता है। उसने आश्चर्य जताया कि क्या काटजू 2002 के गोधरा ट्रेन आगजनी मामले में दोषी करार दिए गए लोगों की वकालत कर रहे हैं। काटजू ने कहा था कि गोधरा में क्या हुआ, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है और उनके लिए यह मानना कठिन है कि 2002 में मोदी का कोई हाथ नहीं था।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:35 PM
कांग्रेस-भाजपा के बीच काटजू को लेकर वाकयुद्ध

नई दिल्ली। कांग्रेस और भाजपा के बीच नरेन्द्र मोदी के बारे में मार्कन्डेय काटजू की विवादास्पद टिप्पणी तथा बाद में भाजपा नेता अरूण जेटली द्वारा उन्हें भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज वाकयुद्ध तेज हो गया। भाजपा की मांग को खारिज करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह काटजू के बचाव में सामने आये। सिंह ने कहा कि काटजू हमेशा निष्पक्ष रहे हैं। उन्होंने इस बात पर हैरत जतायी कि जेटली इस अंदाज में इसलिए तो प्रतिक्रिया नहीं जता रहे हैं, क्योंकि उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के कारण राज्यसभा की सीट मिली है। प्रेस परिषद प्रमुख के खिलाफ हमला तेज करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवन्त सिंह ने काटजू पर आरोप लगाया कि उन्होंने लक्ष्मण रेखा को कई बार पार किया और उनकी भाषा पूर्व न्यायाधीश के अनुरूप नहीं हैं। सिन्हा ने कहा कि काटजू ने अपने बयानों के जरिये कई बार लक्ष्मण रेखा पार की है। मैं नहीं जानता कि काटजू कैसे न्यायाधीश हैं। लेकिन मैं संतुष्ट हूं कि वह भारतीय प्रेस परिषद जैसी महत्वपूर्ण संस्था के अध्यक्ष बनने के काबिल नहीं हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘उन्हें फौरन बर्खास्त कर देना चाहिए। उनसे इस्तीफा मांगने का कोई तुक नहीं है। दूसरी बात, उन्हें राजनीति में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए। प्रेस परिषद का अध्यक्ष नहीं तय करेगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन हो।’ काटजू ने एक अखबार में लेख लिखकर मोदी की आलोचना की थी। इसे लेकर जेटली एवं काटजू में वाकयुद्ध छिड़ गया। सिन्हा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक आलेख लिखने का आखिर उनका मतलब क्या है। उन्होंने कहा, ‘यह उनके अधिकारक्षेत्र में नहीं आता। उन्होंने अपनी निजी राय को प्रेस परिषद के अध्यक्ष की राय से मिला दिया है लिहाजा वह पीसीआई अध्यक्ष पद पर बैठने के काबिल नहीं हैं।’ बहरहाल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने काटजू की आलोचना करने वाले जेटली के बयान को खारिज करते हुए कहा, ‘यह इसलिए है क्योंकि उन्हें राज्यसभा सीट नरेन्द्र मोदी के कारण मिली है। अरूण जेटली को लगता है कि उन्हें नरेन्द्र मोदी का बचाव करना चाहिए। मुझे लगता है कि अरूण जेटली को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। राज्यसभा के नेता के लिए यह उपयुक्त नहीं है।’ प्रेस परिषद के अध्यक्ष पर ‘कटु’ हमला करने के लिए जेटली को आड़े हाथ लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि काटजू हमेशा बेहद निष्पक्ष रहे हैं और साथ ही जनहित को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा, ‘अरूण जेटली उस समय चुप क्यों रहे, जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ और इफ्तिखार गिलानी की गिरफ्तारी में गृह मंत्री के खिलाफ मुद्दा उठाया था।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उन्होंने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस को आड़े हाथ लिया था, जेटली उन अवसरों पर चुप रहे। दिग्विजय से पूछा गया था कि क्या इस घटना से पता चलता है कि भाजपा आलोचना पसंद नहीं करती। इस पर उन्होंने कहा, ‘तथ्य यह है कि वे फासीवादी विचारधारा के पोषक हैं, जो आलोचना सहन नहीं कर सकती ... जो इस बात में विश्वास करती है कि मेरे रास्ते चलो वरना अपना रास्ता नापो।’ बहरहाल, भाजपा नेता यशवन्त सिन्हा ने कहा कि जेटली के खिलाफ ‘व्यर्थ’ और ‘बकवास’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने की किसी न्यायाधीश से उम्मीद नहीं की जा सकती। काटजू को कांग्रेस पार्टी से भी ज्यादा कांग्रेस बताने की जेटली की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछा कि क्या मोदी का विरोध करने वाला हर आदमी कांग्रेस की शह पर बोलता है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस प्रलाप (जेटली के) से चकित हूं। पिछले ग्यारह सालों से सभी रंगों, पार्टियों और मतों के लोगों ने विभिन्न अवसरों पर मोदी की आलोचना और भर्त्सना तक की है। क्या इसका यह मतलब है कि वे सभी कांग्रेसजन थे।’ लोकजनशक्ति पार्टी ने भी काटजू का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार हो या गुजरात, राजग सरकारें विकास के नाम पर आंकड़ों एवं जोड़तोड़ का खेल खेल रही हैं। उन्होंने अनुचित रोष के लिए जेटली की आलोचना की। पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा, ‘जेटली को सोच समझकर बोलना चाहिए। काटजू तथ्यों के आधार पर बोले हैं। भाजपा पीसीआई अध्यक्ष पर अनावश्यक हमला बोल रही है। इसी तरह बिहार की राजग सरकार ने मीडिया पर लगाम लगा दी है ... काटजू ने गुजरात की स्थिति के बारे में अभी और बिहार के बारे में पहले जो कुछ कहा था, हम उनका समर्थन करते हैं।’

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:36 PM
अफजल का शव उसके परिवार वालों को संभवत: नहीं सौंपेगी सरकार

नई दिल्ली। अफजल गुरू का शव सौंपने की उसके परिवार वालों की मांग को सरकार संभवत: ठुकरा देगी। संसद भवन पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले में दोषी पाये गये अफजल को तिहाड जेल में फांसी दी गयी थी और वहीं उसे दफन कर दिया गया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा और फैसले से जम्मू कश्मीर सरकार को सूचित कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने अफजल की पत्नी तबस्सुम का पत्र उत्तर कश्मीर में बारामुला के उपायुक्त को भेजा है। पत्र में मांग की गई है कि अफजल का शव उसके परिवार वालों को दिया जाए। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अफजल को तिहाड जेल परिसर में ही दफन किया गया है। जेल मैनुएल के अनुरूप ऐसा किया गया है और राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति सहित विभिन्न पहलुओं के मद्देनजर सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है कि अफजल का शव उसके परिवार को सौंपा जाए। जम्मू कश्मीर की मुख्य विपक्षी पार्टी पीडीपी सहित विभिन्न संगठन और अलगाववादी समूह अफजल के शव को सौंपने की मांग कर रहे हैं। उसे नौ फरवरी को फांसी दी गई थी। कश्मीर घाटी में कल अफवाहों का बाजार गर्म था कि अफजल का शव आ चुका है और उसे अंधेरे में ही दफन किया जा रहा है। यह खबर सोशल नेटवर्किन्ग साइटों के जरिए जंगल में आग की तरह फैली। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से अफजल की फांसी की खबर उसके परिवार वालों को देने में हुए विलंब पर नाराजगी जतायी थी। सिंह ने शिन्दे से कहा था कि अफजल के परिवार को फांसी से पहले ही सूचित किया जाना चाहिए था। सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह अफजल के परिवार वालों को उसकी कब्र तक जाने देगी, लेकिन परिवार वालों ने इस पेशकश को यह कहकर ठुकरा दिया है कि वे अफजल का शव चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:36 PM
हेलीकाप्टर घोटाला जांच की जानकारी विपक्ष से साझा करे सरकार :भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज मांग की कि 36 हजार करोड़ रूपयों के वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे में कथित रिश्वतखोरी मामले की ‘उचित’ जांच कराई जाए और सीबीआई की प्रारंभिक जांच की जानकारी सरकार विपक्ष से साझा करे। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां कहा, ‘भाजपा कथित घोटाले की उचित जांच की मांग करती है। अगर प्रारंभिक जांच की गई हो तो, उसकी जानकारी साझा की जाए।’ भाजपा ने इस कथित घोटाले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से समयबद्ध जांच कराने की मांग की है। उसका कहना है कि सीबीआई की जांच से कुछ खास सामने नहीं आएगा, इसलिए अदालत की देखरेख में जांच कराई जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:36 PM
कुवैती महोत्सव में भारतीय कलाकृतियों, हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन

दुबई। कुवैत सिटी में चल रहे एक महोत्सव में भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रचार करती कलाकृतियों, हस्तशिल्प वस्तुओं, हाथ से बने आभूषणों, साड़ियों और दूसरे सामानों का प्रदर्शन किया जा रहा है । कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने 14वें हाला फरवरी महोत्सव 2013 में हिस्सा लेकर खाड़ी देश में भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित किया। महोत्सव का आयोजन 1991 में इराक से कुवैत की आजादी के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। 1999 में इसकी शुरूआत के समय से ही महोत्सव को बड़े धूमधाम से पर्यटन को प्रोत्साहित करने के मकसद से मनाया जाता है । इस साल महोत्सव 9 मार्च तक चलेगा। शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में संगीत और नृत्य प्रदर्शन के साथ भारतीय दूतावास इसमें शामिल हुआ। दूतावास ने एक वक्तव्य में बताया कि बड़ी संख्या में दर्शक भारतीय दीर्घा में आए और अपनी दिलचस्पी दिखाई।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:37 PM
वैश्विक योग सम्मेलन 21 फरवरी से

जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय 21 फरवरी से शुरू दो दिवसीय वैश्विक योग एवं ध्यान सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी विनय थुसू ने बताया कि जम्मू विश्वविद्यालय 21 से 23 फरवरी तक विश्व योग सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एन. एन. वोहरा सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। संभवत: विश्वविद्यालय के कुलपति मोहन पाल सिंह इशर के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। हरिद्वार स्थित गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. स्वतंत्र कुमार और कनाडा के योग विद्वान ली हलीना मजेवस्की कार्यक्रम के अतिथियों में शामिल हैं। पद्मश्री से सम्मानित योग शिक्षक भारत भूषण कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता होंगे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:37 PM
एएचआरसी ने प्रधानमंत्री से वीरप्पन के सहयोगियों की फांसी पर रोक लगाने को कहा

गुवाहाटी। एशियन सेंटर फार ह्यूमन राइट्स (एएचआरसी) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मृत्युदंड पर रोक लगाने और चंदन तस्कर वीरप्पन के चार सहयोगियों की फांसी पर रोक लगाने का आग्रह किया है। चारों को कर्नाटक के पलार में एक बारुदी सुरंग विस्फोट मामले में मौत की सजा दी गयी जिसमें 22 पुलिसकर्मियों की जान चली गयी थी। दिल्ली स्थित एएचआरसी के निदेशक सुहास चकमा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘जिन लोगों की दया याचिका खारिज की जा चुकी है या जिन लोगों ने दया याचिका दायर नहीं की है, यदि सरकार उन्हें फांसी देती है तो चीन, ईरान, सऊदी अरब, और इराक के बाद भारत का शुमार दुनिया में मृत्युदंड देने वाले शीर्ष पांच देशों में हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य राष्ट्रों में से 140 राष्ट्र मृत्युदंड समाप्त कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:37 PM
‘ग्रीन सियाचिन’ फोटो राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

जम्मू। भारतीय सेना द्वारा विश्व के सर्वाधिक उंचे और ठंडे युद्धस्थल सियाचिन ग्लेशियर में चलाए जा रहे ‘ग्रीन सियाचिन’ अभियान के तहत वृक्षारोपण की एक तस्वीर को राष्ट्रीय फोटो पुरस्कार के लिए चुना गया है। जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में सेना के ग्रीन सियाचिन अभियान के तहत खींची गयी तस्वीरों की एलबम ‘ग्रीन इंडिया : एनवायरनमेंट स्टोरीज’ से यह तस्वीर चुनी गई है। जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) रक्षा एस एन आचार्य ने ये तस्वीरें खींची हैं। फोटो डिवीजन के निदेशक देबातोश सेनगुप्ता ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पेशेवर श्रेणी में इस तस्वीर का चयन किया है। आचार्य ने कहा कि सेना ने ग्लेशियरों को बचाने और पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के लिए सियाचिन में वृक्षारोपण के लिए यह अभियान शुरू किया है। जवानों ने सियाचिन सेक्टर में 1,17,538 पौधे लगाए हैं। यह पुरस्कार मार्च में नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिए जाने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:38 PM
पनुन कश्मीर की अलगाववादियों के दौरे पर श्वेत पत्र की मांग

जम्मू। विस्थापित कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन पनुन कश्मीर ने कश्मीरी अलगाववादियों के पाकिस्तान दौरे को लेकर केंद्र सरकार से एक श्वेत पत्र लाने की मांग की है। पनुन कश्मीर के अध्यक्ष अश्विनी कुमार च्रूंगू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कश्मीरी अलगाववादियों के पाकिस्तान दौरे को लेकर हम भारत सरकार से श्वेत पत्र की मांग करते हैं। जेकेएलएफ संस्थापक यासिन मलिक के 26/11 हमले के सरगना हाफिज सईद के साथ हाल में पाकिस्तान में मंच साझा करने की पृष्ठभूमि यह मांग आई है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी अलगाववादियों का पाकिस्तान दौरा गंभीर चिंता का विषय है। भारत सरकार को इस विषय की समीक्षा करनी चाहिए। अलगाववादी ऐसे दौरे का इस्तेमाल उन ताकतों से मिलने के लिए करते हैं, जो भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति विद्वेषपूर्ण नजरिया रखती हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:39 PM
मोगा उपचुनाव : डेरों की होगी अहम भूमिका

मोगा। मोगा में 23 फरवरी को होने जा रहे उपचुनाव के नतीजों में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा और डेरा व्यास के समर्थक अहम भूमिका निभा सकते हैं। अधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मोगा विधानसभा सीट के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दोनों समुदायों के अनुयायी खासी संख्या में हैं। डेरा व्यास के समर्थकों की संख्या जहां करीब 3,000 है वहीं गुरमीत राम रहीम सिंह की अगुवाई वाले समुदाय डेरा सच्चा सौदा के करीब 4,500 अनुयायी हैं। पिछली बार, डेरा व्यास के अनुयाइयों ने कांग्रेस के प्रति रूझान दिखाया था। लेकिन पंजाब के तरनतारन जिले के वाराइच गांव में सिखों के एक धर्मस्थल के कथित विध्वंस को लेकर डेरा व्यास की शिरोमणि अकाली दल द्वारा मदद के बाद स्थिति बदल गई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि डेरा व्यास और डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों को लुभाने के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह और पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार साथी एक दो दिन में व्यास स्थित डेरा मुख्यालय जाने की योजना बना रहे हैं। दूसरी ओर, शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी जोगिन्दर पाल जैन को दोनों डेरों से समर्थन मिलने का भरोसा है क्योंकि डेरों ने पिछले विधानसभा चुनाव में खुलेआम उनका समर्थन किया था। डेरा सूत्रों ने बताया कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक मामलों की समिति ने स्थानीय समिति से बातचीत शुरू कर दी है। आखिरी फैसला चुनाव से तीन दिन पहले किया जाएगा। डेरा व्यास और डेरा सच्चा सौदा का गरीबों और दलितों के बीच व्यापक आधार है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:39 PM
भूस्खलन के कारण भद्रवाह का संपर्क टूटा

भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर)। भारी भूस्खलन के चलते डोडा-भद्रवाह राजमार्ग आज जाम हो गया, जिससे डोडा जिले की भद्रवाह घाटी का संपर्क राज्य के शेष हिस्से से टूट गया। जिले के एक अधिकारी ने कहा कि डूडू इलाके में भूस्खलन की वजह से लगभग 200 वाहन राजमार्ग पर फंस गए। इस इलाके को घाटी से जोड़ने के लिए यह एकमात्र सड़क मार्ग है। अधिकारी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:40 PM
उक्रांद ने दिया सरकार को समर्थन वापसी का अल्टीमेटम

देहरादून। विजय बहुगुणा के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार पर राज्य के हित और विकास के मुददों पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने आज कहा कि इस महीने के अंत तक अगर उसकी मांगों पर कोई सकारात्मक हल नहीं निकला गया, तो सरकार से समर्थन वापस ले लिया जाएगा । सरकार में शामिल उक्रांद के अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने यहां कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बहुगुणा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य को चिट्ठी लिखकर उन्हें उन मुददों की याद दिलायी है कि जिन पर 11 महीने पहले सरकार के गठन के समय सहमति बनी थी। पंवार ने कहा कि दोनों नेताओं से सभी मुददों पर दल के साथ शीघ्र वार्ता करने और उन पर सकारात्मक रूख अपनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘अगर फरवरी के आखिर तक सरकार द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की जाती, तो दल समर्थन वापसी पर विचार करेगा।’ उक्रांद अध्यक्ष ने बताया कि मूल निवास की कट आॅफ डेट वर्ष 1950 माने जाने, भूमि की खरीद फरोख्त को नियंत्रित करने के लिये हिमाचल प्रदेश की तरह धारा 371 लागू करने, पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने, उत्तर प्रदेश के 400 विकल्पधारियों को तुरंत रिलीव करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में उक्रांद को एकमात्र उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री सीट पर ही विजय हासिल हुई थी और उसके विधायक प्रीतम सिंह पंवार बहुगुणा सरकार में शहरी विकास मंत्री हैं। हालांकि उक्रांद के समर्थन वापस लेने से सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 70 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी कांग्रेस के पास 33 सीटें हैं और तीन निर्दलीयों के साथ-साथ तीन सदस्यीय बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन होने से सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा है । समर्थन वापसी के मसले पर उक्रांद कोटे के मंत्री प्रीतम सिंह का रूख पूछे जाने पर पंवार ने कहा कि सिंह को पहले ही उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित किया जा चुका है, ऐसे में इस मसले पर उनकी सहमति या असहमति का कोई औचित्य नहीं है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:40 PM
छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे रामदेव

जगदलपुर। योग गुरू बाबा रामदेव के तीन दिवसीय बस्तर प्रवास को देखते हुए भारत स्वाभिमान न्यास की इकाई द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भारत स्वाभिमान न्यास के स्थानीय पदाधिकारी डॉ. मनोज पाणिग्रही ने आज यहां बताया कि स्थानीय लालबाग मैदान में 22, 23 तथा 24 फरवरी को नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में बाबा रामदेव सुबह पांच बजे से 8 बजे तक स्वास्थ्य जीवन एंव योग के गुरू बताएंगे। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को बाबा रामदेव शाम 7.30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। इसके पूर्व 19 फरवरी को योग आमंत्रण महारैली का आयोजन किया गया है। जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव के नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर में लगभग तीन हजार व्यक्ति शामिल होने के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:40 PM
अच्युतानंदन ने दी विरोधियों को इंतजार की सलाह

तिरूवनंतपुरम। विरोधियों द्वारा केरल के विपक्षी नेता के पद से हटाने की कोशिशों से विचलित हुए बिना माकपा नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने आज कहा कि पार्टी की केंद्रीय समिति की अगली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। अच्युतानंदन ने संवाददाताओं को बताया कि अप्रैल में होने वाली केंद्रीय समिति की अगली बैठक तक इंतजार करें। केंद्रीय समिति इस पर निर्णय लेगी। तब तक इंतजार करें। हालांकि अच्युतानंदन ने कहा, ‘मेरी समझ कहती है कि राज्य में पार्टी की स्थिति पर केंद्रीय समिति की पूरी पकड़ है।’ माकपा की राज्य समिति ने अपने सचिव पिनाराई विजयन के गुट के वर्चस्व में पिछले सप्ताह अच्युतानंदन पर पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप लगाते हुए तय किया था कि वे राज्य विधानसभा में विपक्षी नेता के तौर पर बैठने वाले अच्युतानंदन को हटाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से मांग करेंगे। राज्य समिति ने इसके लिए एक संकल्प भी लिया है। इसमें बड़ी संख्या में उसके सदस्य अपना समर्थन दे रहे हैं। विजयन का समर्थक गुट पिछले काफी समय से केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बना रहा है कि वह अच्युतानंदन द्वारा राज्य में नेतृत्व के खिलाफ प्रत्यक्ष रूप से टिप्पणियां करने के लिए उनके खिलाफ पार्टी के नियम और अनुशासन तोड़ने पर गंभीर रूख अपनाएं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान भ्रष्टाचार के एक ऐसे मामले के बारे में सच बोल दिया था, जिसमें विजयन एक प्रमुख आरोपी हैं। इस साक्षात्कार के बाद अच्युतानंदन को पोलित ब्यूरो से हटा दिया गया था। उन्होंने पार्टी की उस आंतरिक रिपोर्ट को भी बेकार बताया था जिसमें उनके तीन निजी कर्मचारियों पर पार्टी की सूचनाएं मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि राज्य इकाई ने अच्युतानंदन के प्रेस सचिव समेत तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की थी लेकिन इस वरिष्ठ नेता ने दृढ़तापूर्वक हस्तक्षेप करके केंद्रीय नेतृत्व की इस कार्रवाई को रूकवा दिया था।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:41 PM
महिला उप निरीक्षक निलंबित

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने दो महिला विधायकों के साथ अभद्रता करने वाली एक महिला उप निरीक्षक को आज निलंबित करने का आदेश दे दिया। सूर्यनेल्ली बलात्कार कांड मामले में एक रैली के दौरान दोनों विधायकों के साथ अभ्रदता के विरोध में एलडीएफ प्रदर्शन करता आ रहा था। राज्य के गृह मंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने सदन को बताया कि सरकार ने इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की जांच की समीक्षा की और उप निरीक्षक के के रमानी को निलंबित करने का फैसला लिया। इस मामले को उठाने वाले विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि वह सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। छह फरवरी को वामपंथ समर्थक महिला कार्यकर्ताओं ने सूर्यनेल्ली बलात्कार कांड मामले में राज्यसभा उपसभापति पी जे कुरियन के खिलाफ धरना दिया था। इस धरने में भाकपा विधायक गीता गोपी और ई एस बिजिमोल के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 07:41 PM
लालच देकर धर्मान्तरण की कोशिश के आरोप में चार को पकड़ा

खंडवा (मप्र)। आदिवासियों को नौकरी, पैसा एवं अंग्रेजी शिक्षा का लालच देकर कथित तौर पर उनके धर्मान्तरण की कोशिश का मामला जिले के आदिवासी बहुल ब्लाक के ग्राम गुलाईमाल में कल सामने आया। कुछ जागरुक युवाओं की सजगता के चलते धर्मान्तरण के लिए लालच देने वाले लोगों को पकड़कर खालवा पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस के अनुसार खालवा ब्लाक मुख्यालय से 20 मिलोमीटर दूर वनग्राम गुलाईमाल में ग्रामीणों ने इशाक पिता राजामणी निवासी तमिलनाडु एवं राजू पिता शिकारिया निवासी राजपुरा पंधाना को पकड़कर खालवा पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने इनके अलावा अशोक खिचन निवासी चुड़िया जिला फतहगढ़ पंजाब एवं आनंद निवासी दिल्ली, अर्जुन सिंह निवासी दिल्ली को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ग्राम सावलीखेड़ा से भी ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। मामला धर्मान्तरण से जुड़ा होने के कारण देर रात तक थाने में हिन्दू संगठनों व ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। ग्रामीणों का आरोप है कि संदिग्ध लोग भोले-भाले आदिवासियों को नौकरी, पैसा एवं अंग्रेजी शिक्षा सहित विदेश में नौकरी का लालच देकर अपना धर्म अपनाने पर जोर दे रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा समय-समय पर बैठकें आयोजित कर धर्मान्तरण के लिये उकसाया जाता है। खालवा थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा आदिवासियों को लालच देकर उनका धर्म अपनाने की बात सामने आई है। मार्को ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर इशाक निवासी तमिलनाडु, राजू निवासी राजपुरा पंधाना, अशोक खिचन निवासी चुड़िया जिला फतहगढ़ पंजाब एवं आनंद निवासी दिल्ली, अर्जुन सिंह निवासी दिल्ली के खिलाफ भादंवि की धारा 295 (क) धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी इशाक जहां पिछले दो साल से खालवा में रह रहा था, वहीं शेष आरोपी ग्राम सांवलीखेड़ा में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। हाउसिंग बोर्ड कालोनी खालवा स्थित के. सी. विश्वास के मकान में किराए से रह रहे कुछ लोगों को भी कल पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए खालवा थाने लाया गया है। ग्रामीणों की आशंका है कि ये लोग भी आरोपियों के साथी हैं और धर्मान्तरण में शामिल हैं। आरोपी इशाक का मतदाता परिचय पत्र एवं खालवा का राशनकार्ड भी बन चुका है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:24 PM
नगालैंड के गृहमंत्री हिरासत में

कोहिमा। नगालैंड के गृह मंत्री इमकोंग एल. इमचेन को सोमवार को वोखा जिले के करीब अपने वाहन में कथित तौर पर नकदी और हथियार ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि इमचेन कोहिमा से मोकोकचुंग जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र कोरिदंगा जा रहे थे, जब वोखा जिले के करीब वाहनों की जांच कर रहे असम राइफल्स के जवानों ने उनके वाहन में हथियार, गोला-बारूद, शराब और 1.10 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की और उन्हें हिरासत में लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के हवाले कर दिया। इमचेन नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के कोरिदंगा से उम्मीदवार हैं और मोकोकचुंग जिले में वह पार्टी के चुनाव प्रचार प्रभारी भी हैं। एनपीएफ ने मोकोकचुंग जिले में 10 उम्मीदवार खड़े किए हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:25 PM
पार्टी में जोश फूंकने ओड़िशा पहुंचे राहुल

संबलपुर। अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले ओड़िशा में कांगे्रस में जोश फूंकने के लिए कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। राहुल यहां विभिन्न मसलों पर पार्टीजनों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार अखिल भारतीय कांगे्रस समिति में नंबर दो का स्थान संभालने के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर आए राहुल का मकसद संगठन को चुनाव के लिए तैयार करना है, क्योंकि ओड़िशा में कांगे्रस 2000 से सत्ता से बाहर है। राहुल का यहां पहुंचने पर पार्टी में ओड़िशा के प्रभारी जगदीश टाइटलर और कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष निरंजन पटनायक ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने 17 संगठनात्मक जिलों के पार्टी पदाधिकारियों एवं विधायकों के साथ परिसंवाद किया। इस अवसर पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे और जिस स्थान पर राहुल ने कांगे्रस जनों के साथ विचार-विमर्श किया, वहां मीडिया को अनुमति नहीं दी गई। कांगे्रस के एक नेता ने कहा कि पार्टी कार्यकता राहुल गांधी से मिलने तथा उनके साथ अपने विचारों का अदान-प्रदान करने को लेकर उत्सुक हैं। आज जाएंगे कटक : अमेठी के सांसद का मंगलवार को कटक जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने ओड़िशा के पश्चिमी एवं दक्षिणी क्षेत्र के जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों तथा उनकी, महिला, युवा एवं छात्रा शाखाओं से अलग-अलग समूहों में मुलाकात की।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:26 PM
सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार तैयार
हेलीकॉप्टर घोटाले पर मनमोहन ने कहा

नई दिल्ली। विवादास्पद वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वह गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। सिंह ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर संसद नहीं चलने देने की विपक्ष की धमकी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम हमेशा बैठकर बात कर सकते हैं, चर्चा की गुंजाइश है। संसद बहस के लिए एक मंच है। हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के बाद प्रधानमंत्री संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

भाजपा की यह है शिकायत
भाजपा ने सरकार पर इतालवी कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड से 3,546 करोड़ रुपए में 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद में हुए कथित घोटाले पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है। पार्टी की यह शिकायत भी है कि इस मामले में रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई आंतरिक जांच के बारे में सरकार ने संसद को अंधेरे में रखा। वाम दलों ने अगस्टा वेस्टलैंड के साथ ठेका रद्द किए जाने की मांग की है। कंपनी 12 में से तीन हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति कर चुकी है। हेलीकॉप्टर घोटाला अगस्टा वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकानिका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्यूसेप ओर्सी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया। ओर्सी को इतालवी अधिकारियों ने भारत के साथ सौदा करने में कंपनी के हेलीकॉप्टर विभाग की मदद के लिए रिश्वत के भुगतान का इंतजाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कड़े कानून को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद
महिलाओं पर यौन हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी को ‘शर्मनाक’ बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि संसद इस सम्बंध में आपराधिक कानूनों को मजबूत करने के लिए संशोधनों को जल्द से जल्द पारित करेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि यह शर्म की बात है कि महिलाओं पर हिंसा और यौन अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। महिलाओं पर बढ़ रहे यौन अपराधों से निपटने के लिए सरकार ने विधायी, संस्थागत और नियमगत सुधार अपनाए हैं। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा समिति की सिफारिशों के फलस्वरूप महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों से निपटने के लिए अध्यादेश लाया गया। हमें उम्मीद है कि संसद इस सम्बंध में आवश्यक विधेयक को जल्द से जल्द पारित कर देगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:27 PM
संसद के सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक
लोकसभा अध्यक्ष करेंगी सभी दलों से विचार-विमर्श

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का सत्र 21 तारीख से शुरू हो रहा है। संसद के सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष बुधवार को सभी संसदीय दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगी। तीन महीने तक चलने वाले बजट सत्र के काफी हंगामी रहने के आसार हैं। हेलिकॉप्टर घोटाले सहित विपक्ष सरकार को कई विषयों पर घेरने की तैयारी किए हुए है। गुरुवार से शुरू हो रहा संसद सत्र 10 मई तक चलेगा। बीच में 23 मार्च से एक माह का अवकाश होगा। संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने भी सत्र से पहले सभी दलों के मुख्य सचेतकों की बैठक बुलाई है। इस सत्र में भ्रष्टाचार और मंहगाई के मुद्दे भी प्रमुखता से उठ सकते हैं। ‘हिंदू आतंक’ सम्बंधी गृह मंत्री सुशील शिंदे की टिप्पणी पर भाजपा उन्हें घेरने की तैयारी कर रही है। बजट सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस से सबद्ध इंटक सहित विभिन्न दलों से जुड़े केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने 20 फरवरी से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत होगी। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 28 फरवरी को आम बजट और उससे पहले 26 तारीख को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल रेल बजट पेश करेंगे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:28 PM
वीरप्पन के सहयोगियों की सजा पर रोक
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने चंदन तस्कर वीरप्पन के चार सहयोगियों की मौत की सजा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इन्हें वर्ष 2004 में मौत की सजा सुनाई गई थी। कर्नाटक में बारूदी सुरंग विस्फोट करने के मामले में इन्हें दोषी पाया गया था। विस्फोट में 22 पुलिसकर्मी मारे गए थे। पीठ ने मामले की सुनवाई बुधवार को तय की है। मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर और न्यायामूर्ति ए. आर. दवे एवं न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की पीठ ने कहा कि तब तक चारों दोषियों के मौत की सजा पर रोक लगाई जाती है। पीठ ने कहा कि रिट याचिका पर सुनवाई परसों होने दीजिए। चारों दोषियों की तरफ से वकील सामिक नारायण ने याचिका दायर की, जिन्हें इसमें संशोधन और सुधार की छूट दी गई थी। अटॉर्नी जनरल जी. ई. वाहनवती ने याचिका को स्वीकार किए जाने पर आपत्ति उठाई थी। वाहनवती ने तकनीकी आधार पर याचिका को स्वीकार करने पर सवाल उठाए और कहा कि याचिका की प्रति आज सुबह तक न तो केंद्र सरकार को दी गई और न ही कर्नाटक सरकार को। याचिकाकर्ताओं की ओर से उपस्थित हुए वरिष्ठ वकील कोलिन गोंजाल्विस ने पीठ से एक-दो दिनों के अंदर उचित याचिका तैयार करने की छूट देने की मांग की। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अगर वह नोटिस जारी करती है तो इसे पूरे मामले की सुनवाई करनी होगी। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि दो विकल्प हैं, या तो इस पीठ को मामले की सुनवाई करनी होगी या ऐसी पीठ को मामला भेजना होगा जिसे दया याचिका पर सुनवाई का अधिकार न हो। पीठ ने कहा कि इस मामले की सुनवाई का असर राजीव गांधी हत्या मामले में दोषियों की मौत की सजा पर भी पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:33 PM
महिलाओं को मिले बराबर की भागीदारी : राष्ट्रपति
इला भट्ट को इंदिरा गांधी पुरस्कार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24961&stc=1&d=1361212377

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शासन और सामाजिक आर्थिक विकास में महिलाओं के बराबर की भागीदारी दिए जाने पर बल देते हुए कहा है कि अगर महिलाओं को अर्थव्यवस्था में पूरी भागीदारी नहीं मिली तो इससे सामाजिक विकास भी प्रभावित होगा। राष्ट्रपति सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन मे पद्मभूषण इला रमेश भट्ट को इंदिरा गांधी शांति निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार प्रदान करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उपस्थित थीं। मुखर्जी ने कहा कि अगर महिलाओं को अर्थव्यवस्था के अंदर रचनात्मक प्रयासों में पर्याप्त भागीदारी नहीं मिली तो यह न सिर्फ अन्यायपूर्ण होगा, बल्कि सामाजिक विकास के उद्देश्य पर भी आघात होगा। उन्होंने कहा कि देश में लैंगिक असमानता को महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर्याप्त सामाजिक एवं आधारभूत ढांचे के निर्माण तथा शासन में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने की दिशा में सक्रियता से काम करके ही दूर किया जा सकता है। मुखर्जी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण से ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सभी नागरिकों की भागीदारी पूर्ण हो सकती है। उन्होंने कहा कि अपनी व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं में इस तरह से बदलाव करने की जरूरत है, जिससे महिलाओं को अपना जीवन अपने ढंग से जीने का हक मिल सके। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सामाजिक कार्यकर्ता इला रमेश भट्ट को सोमवार को इंदिरा गांधी शांति, निशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार से सम्मानित किया। सेल्फ एंप्लायड वीमेन्स एसोसिएशन (सेवा) की संस्थापक इला को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में इंदिरा गांधी पुरस्कार 2011 से नवाजा गया। भट्ट को जमीनी उद्यमशीलता के माध्यम से भारत और अन्य देशों में महिलाओं को व्यापक रूप से अधिकार-संपन्न बनाने में उनके जीवन पर्यंत उपलब्धियों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपए की नकद राशि और एक प्रशस्तिपत्र दिया जाता है। पुरस्कार स्वीकार करते हुए इला ने कहा कि इसने उन्हें उन विचारों के पुन: परीक्षण का मौका दिया कि शांति के लिए क्या-क्या जरूरी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, युद्ध की अनुपस्थिति शांति नहीं है। शांति वह है जो जंग को दूर रखती है, लेकिन वह उससे ज्यादा है, शांति निशस्त्र करती है और जंग को बेमतलब बनाती है। इला ने पश्चिमी आर्थिक माडलों को अपनाने के खतरों से आगाह किया और सलाह दी कि किसी भी व्यक्ति की छह बुनियादी और प्राथमिक जरूरतें उसके रहने की जगह के 100 मील के दायरे के संसाधनों से पूरी की जाएं। अगर रोटी, मकान, कपड़ा, प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्यसेवा और प्राथमिक बैंक सेवाएं स्थानीय रूप से उपलब्ध हों तो हमें एक नई परिपूर्ण अर्थव्यवस्था का विकास मिलेगा जिसे दुनिया ध्यान से देखेगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:34 PM
अब पेशेवरों को जोड़ेगा कांग्रेस का विचार विभाग

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीखे तेवरों को देखते हुए पार्टी के अब तक अलसाए हुए विभागों ने जागना शुरू कर दिया और इसमें पहल कांग्रेस के विचार विभाग ने की है। डॉ. गिरिजा व्यास की अध्यक्षता वाले पार्टी के विचार विभाग की विचार मंथन बैठक बुधवार को होने जा रही है। इस बैठक में संचार मंत्री कपिल सिब्बल और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को बुलाया गया है। कांग्रेस आलाकमान ने विचार विभाग को अपने साथ समाज के विभिन्न पेशेवरों जैसे डाक्टरों, वकीलों, शिक्षकों, कंप्यूटर प्रोफेशनलों आदि को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इन पेशेवरों के बीच पार्टी की ओर से फ्लैगशिप कार्यक्रमों को ले जाया जाएगा और केद्रीय बैठक के बाद राज्य और फिर जिलास्तर पर विचार विभाग के विचार मंथन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:34 PM
अब पानी के भीतर से वार करेगी ब्रह्मोस

नई दिल्ली। ध्वनि की गति को मात देते हुए निशाने पर बढ़ने वाली दुनिया की एकमात्र सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का पानी के भीतर से पहला परीक्षण एक महीने के भीतर किया जाएगा। भारत ने हाल ही में पानी के भीतर से छोड़ी जानी वाली बैलेस्टिक परमाणु मिसाइल के-15 का सफल परीक्षण किया था और अब इसके तुरंत बाद क्रूज मिसाइल का परीक्षण होने जा रहा है। बैलेस्टिक मिसाइल अपने लक्ष्य पर जाने से पहले धरती के वायुमंडल को पार कर ऊपर जाती है और फिर वातावरण में दोबारा प्रवेश करती है। दूसरी ओर क्रूज मिसाइल दागे जाने के बाद सीधे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवतनु पिल्लै ने रूस के साथ ब्रह्मोस संयुक्त उपक्रम किए जाने के पंद्रह साल पूरे होने के मौके पर पानी के भीतर से ब्रह्मोस मिसाइल एक महीने के भीतर छोड़े जाने की पुष्टि की। डॉ. पिल्लै ने बताया कि यह मिसाइल भी उसी पोटून से छोड़ी जाएगी जिसे 27 जनवरी को परमाणु मिसाइल दागे जाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। जाहिर है कि यह परीक्षण भी बंगाल की खाड़ी मे किसी स्थान से होगा। सेना, वायु सेना और नौसेना में ब्रह्मोस शामिल की जा चुकी है और इसे धरती और समुद्री पोतो से दागा जा सकता है। यह पहला मौका है जब इसे पानी के भीतर से छोड़ा जाने वाला है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:35 PM
राजस्थान साहित्य अकादमी के पुरस्कारों की घोषणा
पहला ‘जनार्दन राय नागर’ सम्मान जोधपुर की डॉ. सावित्री डागा को

उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी का इस साल का जनार्दनराय नागर सम्मान हिंदी साहित्य की लब्ध-प्रतिष्ठ कवयित्री एवं साहित्यकार डॉ. सावित्री डागा जोधपुर को प्रदान किया जाएगा। अकादमी के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार ‘पं. जनार्दनराय नागर की स्मृति’ में प्रतिष्ठापित प्रथम ‘जनार्दनराय नागर सम्मान’ डॉ. सावित्री डागा को एक लाख रुपए की राशि का प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी की ओर से राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (रीपा) के सहयोग से जयपुर में 24 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘अमृत सम्मान’ समारोह में मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायायालय के न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से डॉ. डागा को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। जोशी को साहित्य मनीषी व 12 साहित्यकारों को अमृत सम्मान : अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर अकादमी का सर्वोच्च ‘साहित्य मनीषी’ सम्मान जयपुर के डॉ. ताराप्रकाश जोशी को दिया जाएगा जबकि 12 साहित्यकारों मुश्ताक अहमद ‘राकेश’ (जयपुर), सुरेश पंडित (अलवर), विनोद शंकर दवे (जयपुर), प्रकाश परिमल (जयपुर), डॉ. महेंद्र भाणावत (उदयपुर), श्रीमती माधुरी शास्त्री (जयपुर), विद्यासागर आचार्य (बीकानेर), ओंकार पारीक (उदयपुर), श्याम आचार्य (जयपुर), नरसिंग देव गुजराती (जोधपुर), जसदेव सिंह (जयपुर), नंदलाल परशरमाणी (सलूम्बर) को अकादमी का ‘अमृत सम्मान’ प्रदान किया जाएगा, इसमें प्रत्येक को 21 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। सम्मान समारोह राजस्थान जयपुर स्थित राज्य लोक प्रशासन संस्थान के सभागार में 24 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित होगा। इस मौके पर अकादमी प्रकाशनों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:38 PM
तिवारी बने साहित्य अकादमी के अध्यक्ष

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24962&stc=1&d=1361212697

नई दिल्ली। हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक एवं कवि डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। अकादमी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को हुई बैठक में 73 वर्षीय डॉ. तिवारी को निर्विरोध चुना गया, जबकि कन्नड़ के प्रसिद्ध नाटककार चंद्र शेखर कमवार को उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक में सूर्य प्रकाश दीक्षित को अकादमी की हिन्दी समिति का संयोजक चुना गया। डॉ. तिवारी हिन्दी के पहले लेखक हैं जो अकादमी के अध्यक्ष बने हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया में 20 जून 1940 को जन्मे डॉ. तिवारी अकादमी के गत अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय के गत वर्ष निधन के बाद कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे। गोरखपुर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद से 2001 में सेवानिवृत डॉ. तिवारी अकादमी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और वह अकादमी की हिन्दी समिति के संयोजक भी थे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:39 PM
जापान ने फिजी को 14-0 से रौंदा

नई दिल्ली। शिहो सकाई की अगुवाई में जापान की महिला टीम ने दनादन गोल दागकर हॉकी विश्व लीग राउंड दो के शुरुआती मैच में सोमवार को यहां फिजी को 14-0 से करारी शिकस्त दी। जापानी टीम ने पहले हाफ में आठ गोल दागे। सकाई ने नौवें मिनट में पेनल्टी शूट पर पहला गोल किया। इसके तीन मिनट बाद रिका कोमाजावा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। जापान ने नियमित अंतराल में गोल करने जारी रखे। कोमाजावा ने 14वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। जापान की तरफ से चौथा गोल अकीको कातो ने 17वें मिनट में किया। मियुकी नकागावा ने 20वें मिनट में पांचवां और आया उएदा ने 28वें मिनट में छठा गोल दागा। जापान ने दूसरे हाफ में भी आक्रामक खेल जारी रखा और छह गोल दागे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:39 PM
चीन ने ओमान को हराया

नई दिल्ली। चीन ने तीन पेनल्टी कॉर्नर भुनाते हुए विश्व हॉकी लीग के दूसरे दौर के पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में ओमान को 4-0 से हरा दिया। एफआईएच रैंकिंग में चीन 18वें जबकि ओमान 36वें नंबर पर काबिज है। चीन ने दोनों हाफ में दो-दो गोल किए ।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:40 PM
मिल्खा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

चंडीगढ़। जाने माने एथलीट मिल्खा सिंह, पंजाब के एक विधायक और एक पूर्व सैन्य अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को हुए इस झगड़े के मामले में पुलिस ने मिल्खा, विधायक रणदीप नाभा और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल विजय सिंह संधू के खिलाफ एक-दूसरे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें चोट पहुंचाना और धमकी देना शामिल है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:40 PM
राजस्थान हारा मध्य प्रदेश से
जतिन सक्सेना ने लगाया शतक

इंदौर। जतिन सक्सेना के तूफानी शतक की बदौलत मध्य प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी (मध्य क्षेत्र) मैच में सोमवार को यहां राजस्थान को छह विकेट से हराकर बोनस अंक के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48. 4 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से दिशांत याग्निक (63) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। मध्य प्रदेश की तरफ से अनुराग सिंह ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि ईश्वर पांडे, आनंद राजन और रमीज खान ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके जवाब में मध्यप्रदेश ने सक्सेना की नाबाद 102 रन की पारी की बदौलत 38. 4 ओवर में चार विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। सक्सेना ने 94 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके मारे। उन्होंने आनंद सिंह (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 जबकि रमीज (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई। मध्य प्रदेश को इस जीत से बोनस अंक सहित पांच अंक मिले, जिससे उसके तीन मैचों में 10 अंक हो गए हैंं। राजस्थान का इस हार से एक अंक कट गया। उसके तीन मैचों में चार अंक है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:41 PM
उप्र ने विदर्भ को 96 रन से हराया

इंदौर। अक्षदीप नाथ (70), प्रशांत गुप्ता (65) और तन्मय श्रीवास्तव (51) के अर्द्धशतकों से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले उत्तर प्रदेश ने विदर्भ को 96 रन से पराजित किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर छह विकेट पर 286 रन बनाए। इसके जवाब में विदर्भ की टीम अक्षय कोलहार की 76 रन की पारी के बावजूद 42 ओवर में 190 रन पर आउट हो गई। गुप्ता और श्रीवास्तव ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़कर उत्तर प्रदेश को अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान सुरेश रैना ने भी 35 रन की पारी खेली जबकि अक्षदीप ने आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। विदर्भ की तरफ से अमोल जुगांडे ने 52 रन देकर तीन विकेट लिए। विदर्भ ने फैज फजल का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन कोलहार और उर्वेश पटेल (36) ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़कर अच्छी नींव रखी। यह साझेदारी टूटते ही विदर्भ की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उत्तर प्रदेश की तरफ से इम्तियाज अहमद ने 38 रन देकर तीन विकेट जबकि राज बहादुर, अमित मिश्रा और अली मुर्तजा ने दो-दो विकेट लिए।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:41 PM
कर्नाटक की लगातार चौथी जीत

नई दिल्ली। लोकेश राहुल और रॉबिन उथप्पा के शतकों की मदद से कर्नाटक ने अपना विजय अभियान जारी करते हुए दक्षिण क्षेत्र के मैच में हैदराबाद को 47 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। राहुल (110) और उथप्पा (103) ने शतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 206 रन की साझेदारी की, जिससे कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की टीम इसके जवाब में हनुमा विहारी (84) और कप्तान बीपी संदीप (72)के अर्द्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 140 रन की साझेदारी के बावजूद 258 रन पर ढेर हो गई।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:42 PM
आंध्र की गोवा पर बड़ी जीत

नई दिल्ली। वास्कोडीगामा। सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत के शतक तथा गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से आंध्र ने विजय हजारे ट्रॉफी (दक्षिण क्षेत्र) के मैच में यहां गोवा को 170 रन से करारी शिकस्त दी। आंध्र ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर भरत के 125 रन की मदद से छह विकेट पर 261 रन बनाए। भरत ने अपनी पारी में 138 गेंदें खेली तथा 13 चौके लगाए। इसके जवाब में गोवा की टीम 25. 4 ओवर में 91 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें दसवें नंबर के बल्लेबाज बी मंगलदास ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। आंध्र की तरफ से बी सुधाकर ने दस रन देकर तीन और केएस शहाबुद्दीन ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। डी विजयकुमार और एजी प्रदीप ने दो- दो विकेट लिए।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:42 PM
भारतीय महिलाओं ने कजाकिस्तान को हराया

नई दिल्ली। पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ जसप्रीत कौर के चार और स्टार स्ट्राइकर रानी रामपाल के तीन गोल की मदद से भारत ने हॉकी विश्व लीग के दूसरे दौर के निहायत एकतरफा पहले मुकाबले में सोमवार को कजाकिस्तान को 8-0 से करारी शिकस्त दी। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ की रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज भारत के लिए 33वीं रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी। भारत ने दोनों हाफ में चार-चार गोल किए। ऋतुरानी की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दबदबे का अनुमान इसी से लग जाता है कि पूरे मैच में भारत को 15 पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला जबकि कजाकिस्तान की टीम एक भी पेनल्टी कॉर्नर अर्जित नहीं कर सकी। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर खाली दीर्घाओं के सामने खेले गए मैच में भारत के लिए जसप्रीत (आठवां मिनट, 21वां और 55वां मिनट) ने तीन गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए जबकि आखिरी गोल 70वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर दागा। उसे इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर और द मैच चुना गया। वहीं रानी ने तीन (15वां, 26वां और 40वां मिनट) गोल किए। इनके अलावा सौंदर्या येंडाला ने 49वें मिनट में एक गोल दागा। भारत को आठवें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर जसप्रीत ने पहला गोल दागकर बढ़त बनाई। दूसरा गोल 15वें मिनट में रानी ने दागा। चोट से उबरकर शानदार फॉर्म की बानगी पेश करने वाली रानी ने अनुपा बारला से मिले पास पर रिवर्स फ्लिक के जरिए गोल किया।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:44 PM
‘बीटल्स’ दिखाएगा ‘सही राह’
युवाओं को एबे रोड एलबम का चित्र दिखाकर संदेश देगी कोलकाता यातायात पुलिस

कोलकाता। कोलकाता में युवाओं के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता के लिए यातायात पुलिस ब्रिटेन के लिवरपूल के मशहूर रॉक बैंड ‘बीटल्स’ के सदस्यों के चित्र का इस्तेमाल कर रही है। यातायात पुलिस बैंड के ‘एबे रोड एलबम’ का इस्तेमाल कर रही है, जिसके कवर पर बैंड के सदस्य जॉन लेनन, पॉल मैककार्टनी, जार्ज हैरिसन और रिंगो स्टार को उत्तरी लंदन की एक सड़क पर जेब्रा कॉसिंग पार करते हुए दिखाया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं के बीच पैदल चलते समय सड़क पार करने के तरीकों को सिखाना है। एलबम के कवर के लिए तस्वीर 8 अगस्त, 1969 को खींची गई थी। इस विज्ञापन में कहा गया है कि अगर वे कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं कर सकते? मंगलवार से शुरू होने जा रहे सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत सौ से ज्यादा होर्डिंग और पोस्टर कोलकाता की सड़कों पर लगाए जाएंगे। यातायात पुलिस के प्रभारी अधिकारी (योजना और सर्वेक्षण यातायात) अनुज रॉय ने बताया कि युवाओं को आकर्षित करने के लिहाज से यह विचार दिमाग में आया, क्योंकि युवा अकसर सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का ध्यान नहीं रखते और अपनी सुरक्षा को खतरे में डालने के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही को भी प्रभावित करते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पिछले कुछ सालों में कराए गए अनेक अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि अधिकतर विकासशील देशों, खासकर भारत में, पैदल यात्रियों को सड़क दुर्घटनाओं का खतरा रहता है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:45 PM
राओनिक ने लगातार तीसरा सान जोस खिताब जीता

कैलिफोर्निया। कनाडा के शीर्ष वरीय मिलोस राओनिक ने जर्मनी के चौथी वरीयता प्राप्त टामी हास को 6-4, 6-3 से हराकर लगातार रिकॉर्ड तीसरा एटीपी टूर सान जोस टेनिस ओपन खिताब अपनी झोली में डाला। तेरहवीं रैंकिंग पर काबिज राओनिक ने इस तरह 1953 से 55 तक यहां चैम्पियन रहे टोनी ट्राबर्ट की बराबरी की, जो लगातार यहां तीन बार ट्रॉफी जीत चुके हैं। राओनिक ने सान जोस में लगातार 24 सेट अपने नाम किए, उन्होंने अपने किसी भी खिताब के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। यह राओनिक का चौथा एटीपी कॅरियर खिताब था और उन्होंने पिछली ट्रॉफी पिछले साल चेन्नई में जीती थी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:45 PM
केशवन को मिली आईओसी स्कालरशिप

नई दिल्ली। भारतीय ल्यूज एथलीट शिवा केशवन को आईओसी से मदद मिल गई, जिसने 2014 सोची शीतकालीन खेलों के लिए क्वालीफायर में भाग लेने के लिए उन्हें ओलिंपिक एकजुटता स्कालरशिप प्रदान की है। भारत के आईओसी सदस्य रणधीर सिंह की सिफारिश के बाद उन्हें यह स्कालरशिप दी गई है। एशियाई चैम्पियन केशवन सोची शीतकालीन खेलों में क्वालीफाई करने के लिए यूरोप में ट्रेनिंग कर रहे हैं। एशियाई खिताब बरकरार रखने और नया उपमहाद्वीपीय रिकॉर्ड बनाने के बाद वह क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए धन की कमी से जूझ रहे थे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:46 PM
अफगान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से सहयोग मांगा

मुम्बई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने अपने देश में खेल के विकास के लिए बीसीसीआई से सहयोग मांगा है। एसीबी अधिकारियों ने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों जैसे कोचिंग, अंपायरिंग और स्कोरिंग पर चर्चा की। एसीबी के परामर्श मंत्री और अध्यक्ष शहजाद मसूद ने कहा कि बीसीसीआई मानद सचिव संजय जगदाले और खेल विकास के महाप्रबंधक रत्नाकर शेट्टी के साथ बैठक अच्छी रही। यह शुरुआती चरण में है। हम बीसीसीआई के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं। हम तकनीकी स्टाफ, कोच, अंपायर, स्कोरर और वीडियो विश्लेषक रखने के लिए उनकी मदद चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:46 PM
पैनासोनिक ओपन में भारतीय बनाएंगे खिताबी हैट्रिक

नई दिल्ली। पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में गत दो वर्षों मे चैम्पियन रह चुके अनिर्वाण लाहिडी और दिग्विजय सिंह का मानना है कि चार से सात अप्रेल तक दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाले टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण में भी कोई भारतीय ही विजेता बनेगा। वर्ष 2011 के चैम्पियन लाहिडी और वर्ष 2012 के विजेता दिग्विजय ने तीसरे पैनासोनिक ओपन की घोषणा के अवसर पर यह उम्मीद जताई। तीन लाख डॉलर की कुल पुरस्कार राशि वाला यह टूर्नामेंट लगातार तीसरे वर्ष दिल्ली गोल्फ क्लब में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 22 देशों के 156 एशियन टूर प्रोफेशनल हिस्सा लेंगे, जिनमे एशियन टूर के 25 खिताब विजेता शामिल होंगे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:47 PM
तेंदुलकर वास्तव में रन बनाने के लिए भूखा होगा : शास्त्री

मेलबर्न। पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री को उम्मीद है कि स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की शृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शास्त्री ने कहा कि वह वास्तव में भूखा होगा। यदि आस्ट्रेलिया उन्हें पहले दो मैचों में रन बनाने देता है तो यह तेंदुलकर के लिए बहुत बड़ी शृंखला होगी। उन्होंने कहा कि वह शुरू में थोड़ा नर्वस रहेगा, लेकिन यदि वह पहली दो पारियों में 50, 60 या 70 का स्कोर बना देता है तो फिर यह उनके लिए बहुत बड़ी शृंखला होगी। तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों पर ध्यान क्रेंद्रित करने के लिए दिसंबर में एकदिवसीय मैचों में संन्यास ले लिया था। इस स्टार बल्लेबाज ने पिछली 31 टेस्ट पारियों और 17 मैच से शतक नहीं लगाया है,लेकिन शास्त्री का मानना है कि तेंदुलकर अब भी भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में सर्वश्रेष्ठ हैं। इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन मैं समझता हूं कि उन्हें दो महीने का विश्राम मिला है और इसका उपयोग उन्होंने तैयारियों के लिए किया होगा।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:48 PM
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्पिनरों के आगे घुटने टेके
भारत-ए के खिलाफ ड्रॉ रहे अभ्यास मैच में खेला फॉलोआन

चेन्नई। स्पिनरों के खिलाफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई जब भारत-ए के बाएं हाथ के स्पिनर राकेश धु्रव और आॅफ स्पिनर जलज सक्सेना ने सोमवार को यहां ड्रॉ समाप्त हुए अभ्यास मैच में मेहमान टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर किया। गुजरात के धु्रव ने 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि मध्य प्रदेश के आॅलराउंडर सक्सेना ने 61 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जिससे आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 235 रन पर ढेर हो गई। भारत-ए ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया के 216 रन से पिछड़ने के कारण भारत-ए के कप्तान गौतम गंभीर ने विरोधी टीम को फॉलोआन दिया और मेहमान टीम ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट पर 195 रन बनाए। भारत- ए की टीम ने इस तरह आस्ट्रेलिया की कमजोरियां भी उजागर की। बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ भी आस्ट्रेलियाई टीम 241 रन पर आउट हो गई थी और इस तरह लगातार दो मैचों में उसके बल्लेबाज 250 रन भी नहीं बना। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 131 रन से की और रविवार के नाबाद बल्लेबाजों मैथ्यू वाडे (44) और मोइजेज हैनरिक्स ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम का स्कोर 176 रन तक पहुंचाया। हैनरिक्स धु्रव की गेंद पर पगबाधा आउट हुए, जिसके बाद आस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। पीटर सिडल दो रन बनाने के बाद रन आउट हुए। मिशेल स्टार्क(11) और नाथन लियोन सक्सेना की गेंद को स्लाग करने की कोशिश में पवेलियन लौटे। आस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 199 रन था। जेवियर डोहर्टी (7) कुछ देर वाडे के साथ डटे रहे, लेकिन धु्रव ने डोहर्टी को विकेटकीपर मुरलीधरन गौतम के हाथों कैच करा दिया। वाडे भी इसके बाद धु्रव की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में डीप में मनप्रीत गोनी को कैच दे बैठे, जिससे आस्ट्रेलिया की पारी में अंत हुआ।

स्कोर बोर्ड
भारत-ए पहली पारी 451
आस्ट्रेलिया पहली पारी रन गेंद 4 6
वाटसन कै गौतम बो धु्रव 84 87 13 1
कोवान पगबाधा बो धु्रव 40 65 6 0
ह्यूज स्टं गौतम बो सक्सेना 1 3 0 0
ख्वाजा बो सक्सेना 1 24 0 0
वाडे का गोनी बो धु्रव 44 103 4 2
हैनरिक्स पगबाधा बो ध्रुव 33 41 2 3
पीटर सिडल रन आउट 2 4 0 0
स्टार्क कै विनयकुमार बो सक्सेना 11 12 2 0
नाथन लियोन बो सक्सेना 0 3 0 0
डोहर्टी कै गौतम बो ध्रुव 7 20 0 1
एशटन एगर नाबाद 4 15 0 0
अतिरिक्त: 8, कुल : 235 रन पर आॅलआउट
विकेट पतन: 1-116, 2-117, 3-127, 4-127, 5-176, 6-182, 7-199, 8-199, 9-214, 10-235
गेंदबाजी: विनय कुमार 9-3-16-0, कुलकर्णी 10-2-37-0, गोनी 4-0-37-0, नायर 6-0-27-0, धु्रव 14.3-2-51-5, सक्सेना 19-6-61-4
आस्ट्रेलिया दूसरी पारी रन गेंद 4 6
शेन वाटसन रन आउट 60 63 9 1
कोवान कै विनय बो सक्सेना 53 81 9 1
फिलिप ह्यूज बो धु्रव 19 60 1 0
उस्मान ख्वाजा नाबाद 30 85 3 0
मैथ्यू वाडे नाबाद 19 42 1 0
अतिरिक्त: 14, कुल : तीन विकेट पर 195 रन
विकेट पतन: 1-104, 2-118, 3-162
गेंदबाजी: गोनी 7-0-30-0, धु्रव 18-3-57-1, सक्सेना 16-4-37-1, रोहित 4-0-22-0, तिवारी 10-0-36-0

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:49 PM
आस्ट्रेलिया को कम करके आंकना गलती होगी : ओझा

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अभ्यास मैच में स्पिन गेंदबाजों को खेलने में भले ही नाकाम रहे, लेकिन भारत के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा का मानना है कि माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली टीम को किसी भी स्तर पर कम करके आंकना भूल होगी। भारतीय स्पिनर आर अश्विन और ओझा पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, इसलिए वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की शृंखला में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहते हैं। ओझा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं होता है। आस्ट्रेलिया की टीम युवा है, लेकिन काफी प्रतिभाशाली है। कोई भी टीम किसी दिन हावी हो सकती है इसलिए आत्ममुग्ध बनकर नहीं रहा जा सकता। हमें जीत के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आस्ट्रेलिया की टीम बहुत अच्छी है और यह दो अच्छी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। ओझा ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया को रिकी पोंटिंग और माइकल हसी की कमी खलेगी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने साथियों को क्लार्क, शेन वाटसन और डेविड वार्नर से सतर्क रहने की सलाह दी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:49 PM
भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे : वाटसन

चेन्नई। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वाटसन ने साफ किया कि उनकी टीम 22 फरवरी से यहां शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की शृंखला में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएगी। वाटसन से पूछा गया कि क्या आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी इंग्लैंड के केविन पीटरसन की तरह खेलेंगे, उन्होंने कहा कि बेशक। आपको स्पिनरों के खिलाफ इस तरह से आक्रामक रवैया अख्तियार करना होगा, जिससे कि वह लय हासिल नहीं कर पाएं। आपको स्पिनरों और तेज गेंदबाजों पर दबाव बनाना होगा। यहां जो विदेशी खिलाड़ी सफल रहे हैं उन्होंने ऐसा किया। पीटरसन स्पिन को अच्छी तरह से खेलता है और निश्चित तौर पर वह स्पिनरों के खिलाफ काफी आक्रामक खेलता है। हमें में भी यहां अधिक से अधिक सफलता हासिल करने के लिए यह रणनीति अपनानी होगी। वाटसन का मानना है कि दूसरा अभ्यास मैच समाप्त होने तक आस्ट्रेलियाई टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:56 PM
महिला विश्व कप की ‘टीम आफ द टूर्नामेंट’ में कोई भारतीय नहीं

मुम्बई। आईसीसी महिला विश्व कप की ‘टीम आफ द टूर्नामेंट’ में एक भी भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना सकी है और सोमवार को यहां घोषित सूची में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेटरों का दबदबा रहा। श्रीलंका की इशानी कौशल्या टीम में अकेली ऐसी खिलाड़ी है जो एशिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। फाइनल में पहुंची आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से कुल छह खिलाड़ी टीम में हैं। इसमें ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को कप्तान चुना गया। आईसीसी महिला विश्व कप भारत 2013 की ‘टीम आफ टूर्नामेंट’ इस प्रकार है। सूजी बेट्स, कप्तान (न्यूजीलैंड), चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड), राशेल हायनेस (आस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), डिंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), इशानी कौशल्या (श्रीलंका), जोडी फील्ड्स (आस्ट्रेलिया), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), होली कोल्विन (इंग्लैंड), आन्या शु्रुबसोल (इंग्लैंड), मेगान स्कट (आस्ट्रेलिया) और 12वीं खिलाड़ी होली फर्लिंग (आस्ट्रेलिया)।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:56 PM
आनंद ने ग्रेंके खिताब जीता

जर्मनी। विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अंतिम दौर में जर्मनी के अरकादीज नाईदित्स पर शानदार जीत से ग्रेंके शतरंज क्लासिक ट्रॉफी अपने नाम कर साल का पहला खिताब हासिल किया। आनंद को जीत के लिए इटली के फैबियानो कारूआना के परिणाम का भी इंतजार करना पड़ा, जिन्होंने जर्मनी के डेनियल फ्राइडमैन से बाजी ड्रॉ कराई और इस तरह भारतीय शीर्ष खिलाड़ी को जीत मिली। आनंद ने टूर्नामेंट के बाद कहा कि बिलबाओ 2011 के बाद मेरी सबसे बड़ी समस्या अहम स्थान पर पहुंचना थी। इस साल नई समस्या इन अहम मौकों को भुनाने की थी। मैं लोगों को आधा अंक भेंट स्वरूप दे रहा था। आनंद के लिए यह जीत काफी लंबे समय बाद आई है और इस साल के अंत में उन्हें विश्व चैम्पियनशिप मैच खेलना है, जिससे पहले यह जीत अच्छी रही। इस भारतीय ने 6.5 अंक से खिताब जीता जबकि कारूआना उनसे आधा अंक पीछे रहे। इंग्लैंड के माइकल एडम्स और जर्मनी के जॉर्ज मेयर के बीच भी बाजी ड्रॉ रही, जो पांच-पांच अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:57 PM
एशियाई मैराथन में भारत की नुमाइंदगी करेंगी बब्बर

नई दिल्ली। मुम्बई मैराथन विजेता बिनिंग लिंगखोइ और ललिता बब्बर हांगकांग में 24 फरवरी से होने वाली 14वीं एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप के पुरुष और महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सेना के लिंगखोइ और बब्बर ने पिछले महीने स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन जीती थी। एशियाई मैराथन में 21 देशों के 41 शीर्ष मैराथन धावक भाग लेंगे। यह 17वीं स्टैंडर्ड चार्टर्ड हांगकांग मैराथन का हिस्सा होगी। टी इरफान को चीन में होने वाली आईएएएफ पैदल चाल चैलेंज में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। महिला वर्ग में गौरव कुमारी हिस्सा लेंगी जो पहली राष्ट्रीय पैदल चाल चैम्पियनशिप में 20 किलोमीटर वर्ग में दूसरे स्थान पर रही थी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:58 PM
नडाल ने नौ महीने बाद जीता पहला खिताब

साओ पाउलो। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के डेविड नालबैडियन को रविवार को यहां ब्राजील ओपन के फाइनल में 6-2, 6-3 से हराकर नौ महीने बाद अपना पहला खिताब जीत लिया। घुटने की चोट से उबरने के बाद अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे नडाल पहले सेट में दो बार नाडबैडियन की सर्विस भंग की और फिर दूसरे सेट में 0-3 से पिछड़ने के बाद लगातार छह गेम जीतते हुए पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन के बाद अपना पहला खिताब जीत लिया। 11 ग्रंैड स्लैम खिताबों के मालिक नडाल अब भी घुटने में दर्द की शिकायत से पूरी तरह उबरे नहीं है। नडाल ने दूसरी बार ब्राजील ओपन का खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने 2005 में यह खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने कहा कि इस खिताब का मेरे लिए बहुत महत्व है। पिछली बार जब मैंने यहां खिताब जीता था तो उसके बाद मैंने लगातार सफलता हासिल की थी। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी ऐसा ही होगा।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 10:59 PM
अजारेंका बनीं चैम्पियन

दोहा। शीर्ष वरीय और गत विजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को रविवार को यहां कडे मुकाबले में 7-6, 2-6, 6-3 से हराकर कतर ओपन का खिताब जीत लिया। विश्व रैंकिंग में सेरेना के हाथों अपना नंबर वन का ताज गंवा चुकी अजारेंका ने लगभग ढाई घंटे चले मैच में शानदार सर्विस का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया। अपराजेय चल रही अजारेंका की इस सत्र में यह 14वीं जीत है। आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन अजारेंका ने पहला सेट टाईब्रेकर में जीता, लेकिन 15 ग्रैंड स्लैम खिताबों की मलिका सेरेना ने दूसरा सेट आसानी से जीतकर 1-1 की बराबरी कर ली। निर्णायक सेट में फिर अजारेंका का दबदबा रहा और उन्होंने 3-0 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और सेरेना को कॅरियर का 48वां एकल खिताब जीतने से वंचित कर दिया। अजारेंका ने खिताब जीतने के बाद कहा कि यह वाकई में अद्भुत जीत है। मैंने खुद से कहा कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ करना है वर्ना सेरेना मुझ पर हावी हो जाएगी। मुझे वास्तव में अपने खेल का स्तर बढ़ाना पड़ा और मुझे खुशी है कि मैं खिताब जीतने में सफल रही।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:00 PM
स्मिथ बने टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान
आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए है। स्मिथ ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मे चार विकेट की जीत के साथ यह शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। स्मिथ को 101 टेस्टों में से 49 में जीत हासिल हुई है और इस उन्होंने 77 में से 48 टेस्टों में जीत हासिल करने वाले रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को कहीं पीछे छोड़ दिया है। वह घरेलू टेस्टों में जीत के पोंटिंग के 29 मैचों के आंकडेþ की बराबरी करने से भी महज दो जीत दूर है। दक्षिणअफ्रीका ने इस तरह केपटाउन में पिछले 10 मैचों में से आठ में जीत हासिल कर ली है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:01 PM
नंबर एक दक्षिण अफ्रीका को मिलेंगे चार लाख 50 हजार डॉलर

दुबई। पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में जीत से दक्षिण अफ्रीका ने एक अप्रेल की समयसीमा तक आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है, जिसके लिए उसे चार लाख 50 हजार डॉलर की मोटी धनराशि मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका के करीबी प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और भारत अब उससे आगे नहीं निकल सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के शृंखला शुरू होने से पहले 124 रेटिंग अंक थे और उसे टेस्ट गदा अपने पास बरकरार रखने के लिए शृंखला ड्रॉ कराने की जरूरत थी, लेकिन केपटाउन टेस्ट में चार विकेट की जीत से यह सुनिश्चित हो गया कि यदि वह सेंचुरियन में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच हार भी जाता है तो तब भी उसे एक रेटिंग अंक मिलेगा और उसके 125 अंक हो जाएंगे। इससे वह एक अप्रेल तक शीर्ष पर रहेगा।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:01 PM
वीडियो में शामिल होंगे कैमरन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ‘वन डायरेक्शन’ के नए धर्मार्थ गीत में कैमियो की भूमिका करते हुए नजर आएंगे। ब्रिटेन के कॉमिक रिलीफ संगठन के वास्ते धन एकट्ठा करने के लिए पॉप स्टार ब्लौंडी के ‘वन वे या एनोदर’ और द अन्डर्टोन के ‘टीनेज कीक’ के लिए संगीत तैयार कर रहे हैं। इस वीडियो के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने एक विशेष प्रोमो किया है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:02 PM
प्रिंस चार्ल्स को मिलेगी बांड जैसी कार

लंदन। ब्रिटेन के शाही जोडे प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला की चाक चौबंद सुरक्षा के लिए उन्हें अत्याधुनिक तकनीक से लैस कार उपलब्ध कराई जाएगी इस तरह की अत्याधुनिक कारों का इस्तेमाल जेम्स बांड अपनी फिल्मों में करता है। शाही जोडे को दी जाने वाली बीएमडब्ल्यू 760 कार का परीक्षण स्काटलैड यार्ड की पुलिस ने किया है इस अत्याधुनिक कार गोलियों और गैस का कोई असर नहीं होगा। साथ ही किसी आपातकालीन स्थिति में कार से बाहर आने के लिए इसमें खुलने में सक्षम बुलेटप्रूफ विंडस्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:04 PM
कैनेडी की जैकेट हुई नीलाम

कैम्ब्रिज। अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की मौत के बाद करीब 50 वर्ष बाद उनकी कई चीजों की नीलामी की गई। इनमें वायुसेना की एक बमवर्षक जैकेट पांच लाख 70 हजार डॉलर में नीलाम हुई। जान मैकइनीज आक्शनीयर में वस्तुओं का मूल्यांकन करने वाले डेन मीटर ने कल बताया कि कैनेडी के कई दुर्लभ पत्र, फोटो और किताबें उनके करीबी मित्र डेविड पावर्स के घर की अलमारियों में वर्षो से बंद पडे थे। पावर्स की मृत्यु 1998 में हो गई थी। कैनेडी की वायुसेना की एक बम वर्षक जैकेट पांच लाख 70 हजार डॉलर में नीलाम हुई।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:04 PM
अमेरिकी राष्ट्रपतियों की खिलौना सीरीज जारी

लॉस एंजिलिस। अमेरिका की एक खिलौना कम्पनी ने राष्ट्रपतियों को डरावने दानव के रूप में पेश करते खिलौनों की एक सीरीज जारी की है जिसमें राष्ट्रपति बराक ओबामा को ड्रैकुला की तर्ज पर ‘बराकुला’ के रूप में पेश किया गया है। प्लास्टिक के इन खिलौने में ओबामा को ड्रैकुला के जैसे काले लबादे में दिखाया गया है जिसके लम्बे डरावने दांत हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:27 PM
ओबामा ने वुड्स के साथ खेला गोल्फ
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ टाइगर के इस मुकाबले के कवरेज की नहीं दी गई इजाजत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24964&stc=1&d=1361215610

पाम सिटी (अमेरिका)। गोल्फ के शौकीन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहली बार विश्व के पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ रविवार को यहां इस खेल का लुत्फ उठाया। ओबामा और दुनिया के दूसरे नंबर के गोल्फर वुड्स ने कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय याट एंड गोल्फ क्लब में कुछ करीबी मित्रों के साथ गोल्फ खेली। गोल्फ डाइजेस्ट डाट काम के मुताबिक राष्ट्रपति ने वुड्स से कहा, आपको दोबारा खेलते देखकर अच्छा लग रहा है। अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के एक महीने से भी कम समय में ओबामा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से तीन दिन फलोरिडा में गोल्फ खेलने के लिए निकाले हैं जबकि उनकी पत्नी मिचेल और पुत्रियां मालिया तथा सेशा कोलोराडो में स्कीइंग का मजा ले रही हैं। राष्ट्रपति ने शनिवार को वुड्स के पूर्व कोच बक हरमन से कुछ टिप्स ली थीं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया कि ओबामा और वुड्स के साथ यू एस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव रान कर्क और रिजार्ट के मालिक जिम क्रेन ने भी गोल्फ पर हाथ आजमाए। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया कि ओबामा ने कैसा खेल दिखाया। हरमन के हवाले से गोल्फडाइजेस्ट डाट काम ने बताया कि उन्होंने ओबामा और वुड्स को टी आफ से पहले कोर्स पर बातें करते देखा। राष्ट्रपति ने वुड्स को पिछले महीने फार्मर्स इश्योरेंस ओपन जीतने पर बधाई दी। मीडिया को वुड्स और ओबामा के बीच खेले गए राउंड की कवरेज करने के लिए कोर्स में घुसने की अनुमति नहीं दी गई। ओबामा के पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों ने इस मामले में मीडिया को छूट दी थी। इस इंकार के बाद व्हाइट हाउस करेस्पोंडेट्स एसोसिएशन ने अपना विरोध भी दर्ज कराया। राजनीति से दूर रहने वाले वुड्स अमेरिका के नंबर एक गोल्फर है और उन्होंने पिछले महीने ही अपना 75वां खिताब जीता था। वुड्स इस गोल्फ कोर्स से दक्षिण में स्थित ज्यूपिटर में रहते हैं। यहां से ज्यूपिटर पहुंचने में एक घंटे का समय लगता है। वुड्स की निजी जिंदगी में 2009 में उस समय भूचाल आ गया था जब उनका कई महिलाओं के साथ विवाहेत्तर सम्बंधों का खुलासा हुआ था। इसके बाद उनकी पत्नी ने उनसे तलाक ले लिया। वुड्स इन दिनों अपनी छवि को सुधारने में लगे हुए हैं। अपने पूर्ववर्तियों की तरह ओबामा भी ओवल आफिस के दबाव से छुटकारा पाने के लिए गोल्फ का सहारा लेते हैं। बतौर राष्ट्रपति उन्होंने 100 राउंड खेले हैं और वह अपने करीबी दोस्तों के साथ गोल्फ खेलना पसंद करते हैं।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:28 PM
बांग्लादेश में हिंसक झड़पें जारी, 3 मरे

ढाका। बांग्लादेश में अपने नेताओं के खिलाफ वर्ष 1971 के युद्ध अपराधों के लिए चल रही सुनवाई के विरोध में कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी के आह्वान पर हुए राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान छिटपुट झड़पों में कम से कम तीन लोग मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाहबाग चौराहे पर बंद को विफल करने के विरोधी प्रदर्शनकारियों के आह्वान के बीच जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं ने ढाका और कई अन्य शहरों में मारो और भागो की रणनीति अपनाई। जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं ने एक मिनी बस का पीछा किया। मिनी बस पलट गई और दुर्घटना में एक राहगीर की मौत हो गई। कार्यकर्ताओं ने राजधानी में चार बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। परिवहन संचालकों ने वर्ष 1971 में पाकिस्तान विरोधी युद्ध के दौरान ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ की सुनवाई की मांगों का समर्थन करते हुए जमात-ए-इस्लामी के बंद के आह्वान का विरोध किया है। कोमिल्ला जिले में जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़म में एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई। जमात के मजबूत गढ दक्षिणपूर्व के कॉक्स बाजार में जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं ने एक एंबुलेंस पर हमला किया जिससे एक मरीज की मौत हो गई । ढाका में कई स्कूल खुले थे लेकिन बहुत ही कम छात्र पढ़ने आए। दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान खुले थे क्योंकि मुख्य दुकानदार संघ ने कल जमात-ए-इस्लामी के आह्वान पर होने वाले बंद का विरोध करने का फैसला किया था। जमात ए इस्लामी पाकिस्तान से बांग्लादेश की स्वतंत्रता का विरोधी है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:28 PM
राजनीति के जरिए खुद का बचाव चाहते हैं असांजे

कैनबरा। खबरों की एक वेबसाइट ने आज कहा है कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे आॅस्ट्रेलियाई सीनेटर पद के लिए अपनी दावेदारी को दरअसल अमेरिका और ब्रिटेन में अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों से बचाव के रूप में देखते हैं। असांजे ने लंदन स्थित इक्वाडोरियन दूतावास में द कनवर्सेशन वेबसाइट से बात की थी। उनपर लगे यौन अपराधों के आरोपों में स्वीडन को प्रत्यर्पण से बचाने के लिए उन्हें जून माह में यहां शरण दी गई थी। असांजे ने वेबसाइट को बताया था कि अगर वह 24 सितंबर को होने वाले चुनावों में सीनेट की सीट जीत जाते हैं तो अमेरिकी न्यायिक विभाग किसी कूटनीतिक विवाद में फंसने के बजाय उनकी जासूसी जांच बंद कर देगा। असांजे ने वेबसाइट को बताया कि ब्रितानी सरकार भी ऐसा ही करेगी वरना वर्तमान विरोध की राजनैतिक कीमत उस समय और भी ज्यादा होगी। असांजे के समर्थकों ने पिछले सप्ताह उसे विक्टोरिया राज्य में मतदान करने के लिए पंजीकृत करा दिया था। चुनाव में एक प्रत्याशी के रूप में नामित होने के लिए यह पहला और जरूरी कदम है। सीनेट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 अगस्त को बंद हो जाएगी और सीनेट का छह वर्षीय कार्यकाल एक जुलाई 2014 से शुरू होगा। विदेशों में रह रहे आॅस्ट्रेलियाई लोग भी मतदान के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। अगर उन्होंने पिछले तीन सालों के भीतर ही आॅस्ट्रेलिया छोड़ा है और तब से छह साल के भीतर ही वापस लौटने का सोच रहे हैं तो वे सीनेट प्रत्याशी के रूप में भी मैदान में उतर सकते हैं। असांजे ने कहा कि वह आखिरी बार जून 2010 में आॅस्ट्रेलिया में थे। असांजे आॅस्ट्रेलिया के विभिन्न राज्यों में सीनेट प्रत्याशी खड़े करने के लिए एक राजनीतिक दल बनाने की सोच रहे हैं, जिसका नाम होगा-द विकीलीक्स पार्टी। उन्होंने वेबसाइट को बताया कि वे पंजीकरण के लिए जरूरी न्यूनतम 500 सदस्यों को आकर्षित कर पाने को लेकर आश्वस्त हैं। ये वे सदस्य होंगे जो शुल्क अदा करेंगे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:29 PM
खैबर हाउस पर उग्रवादियों का हमला, चार मारे गए
ऐतिहासिक इमारत में होता है सरकारी कामकाज

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत पेशावर शहर में आज एक सरकारी परिसर में आत्मघाती हमलावरों के साथ उग्रवादियों ने हमला किया जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि खैबर कबायली क्षेत्र के राजनीतिक प्रशासक के कार्यालय ‘खैबर हाउस’ में उग्रवादियों के हमले के बाद कम से कम दो विस्फोट होने और तीव्र गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि हमलावरों ने लेवीज लड़ाकों (मिलीशिया) की वर्दी पहनी थी। जिस समय हमला हुआ उस समय खैबर हाउस में राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक हो रही थी। पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के नेता इकबाल खान ने मीडिया को बताया कि जिस कक्ष में बैठक हो रही थी, उसके बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से खुद को उड़ा लिया। बताया जाता है कि एक अन्य हमलावर सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि हमले में चार सुरक्षा कर्मी भी मारे गए हैं। इस हमले में चार लेवीज लड़ाकों सहित सात लोग घायल हुए हैं जिन्हें समीपवर्ती अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, घायलों में दो की हालत गंभीर है। खैबर हाउस पेशावर में कड़ी सुरक्षा वाले छावनी इलाके में स्थित है। हमला होते ही सेना के जवानों और पुलिस कर्मियों ने परिसर को घेर लिया। सभी द्वार बंद कर दिए गए और समीपवर्ती रास्ते अवरुद्ध कर दिए गए। टेलीविजन पर दिखाए गए फुटेज में विस्फोट के बाद परिसर के आसपास काला धुआं नजर आ रहा है। कुछ समय बाद सुरक्षा बलों ने परिसर के अंदर मौजूद लोगों को वहां से चले जाने को कहा। सुरक्षा बलों ने परिसर की तलाशी ली और पुलिस कर्मियों तथा सेना के कमांडो ने आसपास की इमारतों में पोजीशन ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजनीतिक दलों की बैठक में कम से कम 100 लोग थे। यह बैठक आगामी चुनावों के लिए आचार संहिता पर चर्चा करने के उद्देश्य से खैबर एजेंसी के सहायक राजनीतिक एजेंट ने बुलाई थी। अब तक किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि ऐसी घटनाओं के लिए अक्सर प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अन्य भागों में तालिबान ने अचानक हिंसा तेज कर दी है। प्रांत के मुख्यमंत्री अमीर हैदर खान होती पिछले सप्ताह तालिबान के एक हमले में बाल-बाल बच गए थे। तालिबान ने हाल ही में संघीय सरकार के साथ शांति वार्ता की पेशकश की थी लेकिन शस्त्र त्यागने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि शांति समझौते को अंतिम रूप दिए जाने तक वह हमले जारी रखेंगे।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:29 PM
वैज्ञानिकों ने किया उल्का के टुकड़े खोजने का दावा

मास्को। वैज्ञानिकों ने उस उल्का पिंड के टुकड़े खोज निकालने का दावा किया है, जिसने रूस के यूराल पर्वत से टकराकर एक तीव्र तरंग पैदा करके 1200 लोगों को घायल कर दिया था और हजारों मकानों को नुकसान पहुंचाया था। अंतरिक्ष की चट्टान का एक बड़ा सा टुकड़ा यह उल्का पिंड केंद्रीय रूस में बीते शुक्रवार को चेल्याबिंस्क शहर में टकराया था। इस टकराहट का बल दूसरे विश्वयुद्ध में हिरोशिमा में गिराए गए परमाणु बम के बल से 30 गुना ज्यादा था। इसका विस्फोट पृथ्वी से कुछ दर्जन मील उपर हुआ लेकिन इसके टुकड़े इस उद्यमी क्षेत्र में दूर-दूर तक बिखर गए थे। एक छोटी झील की सफाई करने वाले राहतकर्मियों को उनकी शुरुआती खोज में कोई टुकड़ा नहीं मिला था जबकि ऐसा माना जा रहा था कि इस झील में कुछ टुकड़े तो जरूर मिलेंगे। लेकिन कल कुछ विचित्र चट्टानों पर रासायनिक अध्ययन करने वाली रूसी विज्ञान अकादमी के सदस्यों ने कहा कि टुकड़े बाहरी अंतरिक्ष से आए थे। रूसी विज्ञान अकादमी के सदस्य विक्टोर ग्रोखोवस्की ने कल समाचार एजेंसी आरआईए नोव्सोस्ती से कहा कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारे अभियान में चेबार्कुल झील के पास मिले कणों के पदार्थ की संरचना एक उल्का पिंड की ही है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:29 PM
कैंसर की आशंका से 21 स्कूलों की ड्रेस पर रोक

बीजिंग। पूर्वी चीन के शंघाई में 21 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को कहा गया है कि वह अपने छात्रों को ड्रेस न पहनने के लिए कहें। यह आदेश एक स्थानीय परिधान कंपनी द्वारा तैयार की गई, स्कूलों की ड्रेस में कैंसर उत्पन्न करने वाले विषाक्त डाई के पाए जाने के बाद जारी किया गया है। शंघाई म्यूनिसिपल के गुणवत्ता और तकनीकी पर्यवेक्षण ब्यूरो ने बताया कि हाल ही में गुणवत्ता निरीक्षण अभियान के दौरान पुडोंग के औक्सिया क्लोदिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा तैयार की गई ड्रेस में एक प्रतिबंधित डाई पाया गया। इस डाई से कैंसर होने की आशंका होती है। इस मामले की जांच की जा रही है। सभी ड्रेस जब्त कर ली गई हैं। शहर की गुणवत्ता निगरानी संस्था ने बताया कि कंपनी के कपड़ों की छह खेप स्तर के अनुरूप नहीं पाई गर्इं। यह कंपनी शंघाई में पिछले पांच साल से स्कूल की ड्रेस तैयार कर रही है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:30 PM
यूनीलिवर करेगी 5 करोड़ यूरो का निवेश

मुंबई। उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलिवर की मूल कंपनी यूनीलिवर ने पांच करोड़ यूरो की लागत से महाराष्टñ में डिओड्रेंट निर्माण संयन्त्र लगाने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि यह निवेश तीन वर्षों में किया जाएगा और उत्पादन क्षमता धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। इस संयन्त्र में उत्पादित डिओड्रेंट की भारत के साथ ही मलेशिया, थाइलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में आपूर्ति की जाएगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:30 PM
ब्रिटेन में परिचालन विस्तार कर रही टीसीएस

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा है कि वह ब्रिटेन में अपने परिचालन का विस्तार कर रही है और उसने लिवरपूल में अपना नया आपूर्ति केन्द्र खोला है। यह लिवरपूल का नया केंद्र इस साल जुलाई में परिचालन शुरू कर देगा और यहां करीब 300 कर्मचारी होंगे। टीसीएस के कंट्री प्रमुख (ब्रिटेन एवं आयरलैंड) शंकर नारायण ने कहा कि कंपनी ने लिवरपूल में नए आपूर्ति केंद्र में निवेश किया है जो सरकार को सेवा प्रदान करेगी।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:31 PM
केनरा बैंक सरल करेगा सोने के बदले ऋण योजना

तिरूचिरापल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र का केनरा बैंक सोने के बदले ऋण योजना को सरल बनाएगा। इसके तहत स्वर्ण ऋण योजना को नए रूप में पेश किया जाएगा। इससे सोने के बदले बैंक से कर्ज लेना उतना ही आसान होगा जितना कि किसी छोटे कारोबारी या निजी वित्तीय कंपनियों से होता है। बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव किशोर दुबे ने यहां कहा कि सोने के एवज में कर्ज की शर्तें किसी निजी कंपनी के मुकाबले ज्यादा आसान और ग्राहकों के लिए अनुकूल होंगी। साथ ही बैंक की संपत्ति के एवज में कर्ज को भी नए रूप में पेश करने की योजना है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:32 PM
कृषि उत्पादकता में वृद्धि वक्त की जरूरत : पवार
11वीं योजना में 3.7 फीसद रही कृषि व संबद्ध क्षेत्रों में वृद्धि दर

नई दिल्ली। इस वर्ष गेहूं की पैदावार बढ़ने की संभावना व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री शरद पवार ने कहा है कि दलहन और तिलहन की उत्पादकता मे वृद्धि करना वक्त की जरूरत है। पवार यहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 84वीं सालाना आम बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने बैठक में कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर रही है जो कि 10 वीं पंचवर्षीय योजना की 2.4 प्रतिशत से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यह कृषि की लक्षित वृद्धि दर चार प्रतिशत के करीब है। पवार ने कहा कि कृषि के विकास मे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बीते वर्ष में परिषद ने झारखंड के रांची में भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्टñीय जैव दबाव प्रबंध संस्थान और जम्मू कश्मीर के लेह में शीतल शुष्क कृषि पर एक संस्थान खोला है। आंध्रप्रदेश जम्मू कश्मीर महाराष्टñ और कर्नाटक में पांच नए कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि परिषद ने बीते वर्ष में टमाटर के डीनोम की डिकोडिंग की। इससे प्रतिरोधी किस्मों को विकसित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा देश के विभिन्न जलवायु क्षेत्रों के खाद्यान्न एवं बागवानी फसलों की 90 उन्नत किस्में जारी की गर्इं हैं। इनमें विश्व की पहली अरंडी संकर, भारत की प्रथम कुसुम संकर, टमाटर संकर, गन्ने की किस्में भी शामिल हैं।

चीनी पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का समर्थन
कृषि मंत्रालय ने खाद्य मंत्रालय के मंत्रिमंडल को भेजे उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें चीनी पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की बात कही गई है। इसके पीछे यह तर्क दिया गया है कि राशन की दुकानों के लिए केंद्र सरकार यदि खुले बाजार से चीनी खरीदती है तो उसका वित्तीय बोझ कम किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी. रंगराजन की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति ने अक्टूबर 2012 में दी गई अपनी सिफारिश में चीनी पर जारी दो किस्म के नियंत्रण तुरंत खत्म करने का सुझाव दिया था। पवार ने एक समारोह के मौके पर कहा कि खाद्य मंत्रालय ने लेवी चीनी प्रणाली को खत्म करने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सब्सिडीशुदा चीन की आपूर्ति जारी रखने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय बोझ कम करने और सब्सिडी वाली चीनी की आपूर्ति जारी रखने के लिए खाद्य मंत्रालय ने उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है, हमने प्रस्ताव का समर्थन किया है।

चीनी उत्पादन 2.7% बढ़कर 165.9 लाख टन
पिछले वर्ष अक्टूबर में शुरू हुए चालू विपणन सत्र में 15 फरवरी तक चीनी उत्पादन 2.7 प्रतिशत बढ़कर 165.9 लाख टन हो गया है। चीनी उद्योग संगठन भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) द्वारा आज जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इस्मा ने कहा कि देश में 15 फरवरी, 2013 तक 165.9 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले करीब 2.7 प्रतिशत अधिक है। इस्मा ने चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी की वजह अधिक गन्ना पेराई और उससे बेहतर चीनी प्राप्ति को दिया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल अभी तक परिचालन में 24 चीनी मिलें कम हैं। इस्मा ने कहा कि अक्टूबर12 से आज की तारीख तक करीब 1,680 लाख टन गन्ने की पेराई हुई है जहां चीनी प्राप्ति का स्तर औसतन 9.8 प्रतिशत है। पिछले वर्ष के मुकाबले भारत ने करीब 1.70 प्रतिशत अधिक गन्ने की पेराई की है। 2012-13 के विपणन वर्ष (अक्टूबर से सितंबर) के लिए 24.3 करोड़ टन चीनी उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 3 फीसद अधिक है।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:33 PM
जल्द पेश होगी शेल गैस उत्खनन नीति : मोइली

बेंगलूरू। देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए इस दिशा में प्रयास तेज करने के लिए गैर-पारंपरिक हाइड्रोकार्बन संसाधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए जल्द ही शेल गैस उत्खनन नीति पेश होगी। पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने यहां कहा कि हमने जो शेल गैस उत्खनन नीति का मसौदा पेश किया था उस पर टिप्पणियां मिलीं हैं। हम मंत्रिमंडल के पास एक नोट भेजने की प्रक्रिया में है और उम्मीद है कि महीने भर में हम शेल गैस नीति की घोषणा कर सकेंगे। सरकार साल के आखिर तक शेल गैस ब्लॉक की पहली नीलामी शुरू करने की योजना बना रही है और यह तेल एवं गैस ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया से अलग होगी।

गेल की पाइपलाइन का उद्घाटन
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने आज हाल में शुरू हुए दाभोल एलएनजी टर्मिनल से बेंगलूर तक गैस पहुंचाने के लिए 4,500 करोड़ रुपए की पाइपलाइन शुरू की है। पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने पाइपलाइन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यहां अब गैस आ रही है इसलिए बागों के इस शहर से प्रदूषण खत्म हो जाएगा। माना जाता है कि उक्त परियोजना से इस क्षेत्र का ऊर्जा परिदृश्य काफी बदल जाएगा।

Dark Saint Alaick
18-02-2013, 11:34 PM
आर्थिक शोध संस्थान सीएमआईई ने कहा, पटरी पर लौटेगी अर्थव्यवस्था
2013-14 में 6.8 फीसद रहेगी जीडीपी वृद्धि दर

मुंबई। अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी। आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी (सीएमआईई) का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसद रहेगी। सीएमआईई की फरवरी की अर्थव्यवस्था की समीक्षा में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2013-14 में 6.8 फीसद रहेगी। शोध संस्थान का कहना है कि आपूर्ति बाधाएं दूर होने, महंगाई के नीचे आने, ब्याज दरों में कमी तथा निवेश वाली परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन की वजह से वित्त वर्ष 2013-14 में आर्थिक वृद्धि दर में तेजी आएगी। हालांकि, सीएमआईई का मानना है कि 2013-14 में महंगाई की दर 6.8 फीसद के उच्च स्तर पर रहेगी। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर एक दशक के निचले स्तर 5 फीसद पर आएगी, वहीं सीएमआईई का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में यह 5.7 फीसद रहेगी। यह वित्त मंत्रालय के अनुमान से 0.2 फीसद अधिक है।

कंपनियों के मुनाफे में 25% वृद्धि की उम्मीद
सीएमआईई ने कहा है कि भारतीय कंपनियों के शुद्ध लाभ में अगले वित्त वर्ष में 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। वहीं, वर्ष 2012-13 में इसमें 14.5 प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान है। सीएमआईई ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी, रुपए में मजबूती और इससे विदेशी मुद्रा नुकसान नहीं होने के अनुमान से कंपनियों को लाभप्रदता बढ़ने की उम्मीद बंधी है। कंपनियों का शुद्ध लाभ मार्जिन भी 2013-14 में बढ़कर 7.8 प्रतिशत पहुंचने की संभावना है, जिसके 2012-13 में 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में वर्ष 2013-14 के दौरान कच्चे तेल के दाम में 2.9 फीसद गिरावट आने की उम्मीद जताई गई है। दाम घटने के साथ ही भारतीय रुपए के मजबूत होने से कच्चे तेल का आयात बिल तेजी से घटने की उम्मीद है। इस स्थिति का सबसे ज्यादा लाभ पेट्रोलियम क्षेत्र को होगा।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:14 PM
कस्बों-गांवों में लगाई जाएं ‘अल्पसंख्यक चौपाल’
एएसएलएफ ने दिया सुझाव, विकास योजनाओं को लेकर जागरूकता फैलाने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली। देश में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जागरूकता फैलाने के सरकारी प्रयासों के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कस्बों और गावों के स्तर पर ‘अल्पसंख्यक चौपाल’ लगाए जाने का सुझाव दिया, ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। ‘एएमयू स्टूडेंट लीर्डर्स फोरम’ (एएसएलएफ) के बैनर तले छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान से मुलाकात कर मंत्रालय की योजनाओं को लेकर जागरूकता फैलाने और इनका बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। छात्रों की ओर से दिए गए इन सुझावों में सबसे महत्वपूर्ण बात कस्बों और गांव के स्तर पर ‘अल्पसंख्यक चौपाल’ लगाने की है। इनका कहना है कि इन चौपाल के जरिए लोगों को योजनाओं के बारे में बताया जाए और इस मुहिम से बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और मदरसों के छात्रों को भी जोड़ा जाए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले एएसएलएफ के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा कि हमारा मानना है कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार में छात्रों की भागीदारी होने से लोगों को काफी फायदा होगा। इसीलिए हमने अल्पसंख्यक चौपाल का सुझाव दिया है। मंत्री ने इसे अच्छा सुझाव बताया और छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है। वैसे, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के समक्ष उसकी योजनाओं का सही ढंग से प्रचार-प्रसार करने और इनके उचित कार्यान्यवयन की चुनौती काफी बड़ी रही है। रहमान खान ने मंत्री बनने के बाद इस दिशा में काम शुरू किया है। योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर समितियां बनाने की प्रक्रिया चल रही है। एएमयू छात्रों के इस संगठन की ओर दिए गए सुझावों में प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति की राशि बढ़ाने और इनके लाभार्थियों की संख्या में इजाफा करने की बात की गई है।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:15 PM
अकबरूद्दीन अदालत में पेश

आदिलाबाद (आंध्र प्रदेश)। एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी मंगलवार को आदिलाबाद जिले में निर्मल कस्बे में अदालत में पेश हुए। उन्हें इससे पूर्व कथित रूप से नफरत भरा भाषण देने के मामले में जमानत मिल चुकी है। मजिस्ट्रेट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए पांच मार्च की तारीख तय कर दी। पिछले सप्ताह ओवैसी को जमानत प्रदान करते हुए अदालत ने उनसे आज हाजिर होने का आदेश दिया था। राज्य विधानसभा में मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के नेता देशद्रोह और राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत कई अन्य आरोपों का सामना कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:15 PM
दलित मुस्लिम-ईसाइयों को अजा में शामिल करने के लिए ‘पोस्टकार्ड’ अभियान

नई दिल्ली। देश के कुछ प्रमुख ईसाई संगठनों ने संविधान के अनुच्छेद 341 में संशोधन करके दलित मुसलमानों और ईसाइयों को भी अनूसुचित जाति की श्रेणी में स्थान देने की मांग करते हुए देश भर में ‘वन मिलियन पोस्टकार्ड’ अभियान की शुरुआत की है। ‘कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस आॅफ इंडिया’ (सीबीसीआई), ‘नेशनल काउंसिल फॉर चर्च इन इंडिया’ (एनसीसीआई) और नेशनल काउंसिल फॉर दलित क्रिस्चियन’ (एनसीडीसी) ने संयुक्त रूप से इस अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद अपनी मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाना है। अभियान में शामिल लोगों कहना है कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से 10 लाख पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे, जिनमें दलित मुसलमानों और ईसाइयों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने की मांग पर जोर दिया जाएगा। एनसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी एस. राजू ने कहा कि हम जानते हैं कि यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है, लेकिन सरकार संवैधानिक संशोधन के जरिए कदम उठा सकती है। हमारी मांग को वर्षोें से अनसुना किया जा रहा है। ऐसे में हमने यह अभियान शुरू करने का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:16 PM
जीडीपी में गृहिणियों का योगदान झलकना चाहिए : तीरथ

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गृहिणियों का योगदान झलकना चाहिए। तीरथ ने यहां एक समारोह से इतर कहा कि मंत्रालय गृहिणियों की संख्या और उनके आर्थिक स्तर से जुड़े आंकड़ों का संग्रह कर रहा है और मंत्रालय की रिपोर्ट आने के बाद हम इस बात का पता लगाएंगे कि जीडीपी में उनके योगदान को कैसे शामिल किया जा सकता है। मंत्री का विचार है कि रोजगार पा रहीं महिलाएं सशक्त होती हैं, लेकिन गृहिणियां सशक्त नहीं हो पातीं। इसलिए पुरुषों के लिए यह अनिवार्य होना चाहिए कि वे घर संभालने वाली अपनी पत्नी को अपनी आय का एक हिस्सा दें। उन्होंने पहले कहा था कि अगर इस प्रस्ताव को समर्थन मिलता है तो सरकार पुरुषों को अपनी पत्नियों के साथ आय साझा करने के लिए उत्साहित करने के मकसद से कर में रियायत जैसी योजनाएं ला सकती है।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:16 PM
शरद यादव ने महिला पत्रकार को बताया ‘खूबसूरत’

भोपाल। राजग संयोजक एवं जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को यहां एक महिला पत्रकार को उस समय ‘खूबसूरत’ बता दिया, जब उसने महिला पत्रकार ने एक प्रश्न पूछा। प्रदेश जद (यू) कार्यालय पर संवाददाताओें से बातचीत के दौरान इस महिला पत्रकार ने यादव से पूछा कि बिहार एवं मध्यप्रदेश में से उन्हें कौन सा प्रदेश बेहतर लगता है। इस पर उन्होंने तपाक से कहा कि बिहार और मध्यप्रदेश ही क्यों पूरा देश बेहद खूबसूरत है और आप भी खूबसूरत हैं। उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सारे पत्रकार एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की हंसी फूट पड़ी, जिनमें खुद प्रश्नकर्ता महिला पत्रकार भी शामिल थी।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:17 PM
कांग्रेस नहीं करेगी राजद व लोजपा से गठबंधन : निरुपम

समस्तीपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सांसद संजय निरुपम ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ कोई समझौता नहीं होगा और कांग्रेस पार्टी अपने बूते चुनाव लड़ेगी। निरुपम ने कल्याणपुर विधानसभा में हो रहे उप चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी अनिता राम के पक्ष में चुनाव प्रचार कर लौटने के बाद कहा कि बिहार में कांग्रेस का जनाधार काफी बढ़ा है और कांग्रेस नेतृत्व ने फैसला लिया है कि उनकी पार्टी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव का नेतृत्व कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी करेगे और वह ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार बिहार के विकास प्रति कृतसंकल्पित है और राज्य को हर संभव आर्थिक मदद भी दे रही है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बिहार में आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण इसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। बिहार में फर्जी जॉब कार्ड बनाकर पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:19 PM
मुसलमानों के लिए बनाया जाए अलग से शिक्षा बोर्ड
कांग्रेस नेता ने की मांग

नागपुर। कांग्रेस नेता हैदर अली दोसानी ने महाराष्ट्र में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए मुसलमानों के लिए अलग से शिक्षा बोर्ड बनाए जाने की मांग की। कांग्रेस नेता और डॉक्टर जाकिर हुसैन विचार मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दोसानी ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले मुसलमानों के बीच बोर्ड प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए माहौल बनाए। उन्होंने लिखा है कि सच्चर कमेटी ने भी इंगित किया है कि मुसलमान समाज शिक्षा के मामले में बहुत पीछे हैं। सरकार गरीबों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जब सोचती है तो मुझे लगता है कि इसके लिए सबसे अधिक जरूरत मुसलमानों को है। बोर्ड गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले मुसलमान विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए मदद के तौर पर उनका खर्च उठाना चाहिए और सरकार को इस कार्य के लिए बोर्ड को अलग से बजट उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयोग अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के लिए पहले से ही काम कर रहा है। यदि मुसलमानों के लिए अलग से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए बोर्ड बनाया जाता है तो इससे अल्पसंख्यको के शिक्षा के स्तर में प्रभावी सुधार हो सकता है। हालांकि उन्होंने मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग नहीं की, बल्कि कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछडे हुए मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:21 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधाकिशन मालवीय का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24983&stc=1&d=1361294507

इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ के वर्तमान अध्यक्ष राधाकिशन मालवीय का संक्षिप्त बीमारी के बाद मंगलवार सुबह यहां निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मालवीय ने शहर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह सात बजकर 35 मिनट पर आखिरी सांस ली। उन्हें बुधवार सुबह स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने चार दशक से ज्यादा लंबे राजनीतिक कॅरियर में मालवीय विधायक से लेकर राज्यसभा सदस्य तक रहे। उन्हें 1982 में सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य बनने का गौरव भी हासिल हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में वह वर्ष 1987 से 1989 तक श्रम राज्य मंत्री रहे। उन्होंने कांग्रेस संगठन में इंदौर की जिला इकाई से लेकर प्रदेश इकाई तक की कमान संभाली। वह 1998 से वर्ष 2003 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:22 PM
20 साल में भारत की 10 फीसद बिजली पैदा करेंगे परमाणु संयंत्र : चिदंबरम
भारत के लिए नाभिकीय ऊर्जा को अनिवार्य बताया

इंदौर। भारत को विकसित मुल्क में बदलने के लिए नाभिकीय ऊर्जा की जरूरत को ‘अनिवार्य’ बताते हुए सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. आर. चिदंबरम ने अनुमान लगाया है कि अगले 20 सालों के दौरान देश के कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का योगदान बढ़कर 10 फीसद के स्तर पर पहुंच जाएगा। राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआर-कैट) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद चिदंबरम ने कहा कि फिलहाल देश के बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की भागीदारी महज चार प्रतिशत के आस-पास है, लेकिन नए रिएक्टरों के शुरू होने के बाद इस भागीदारी में तेजी से इजाफा होगा और मेरा अनुमान है कि अगले 20 सालों में यह बढ़कर 10 फीसद पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि विकसित देशो की कतार में पहुंचने के लिए हमें भारत में प्रति व्यक्ति बिजली खपत छह से आठ गुना बढ़ानी होगी और यह वृद्धि नाभिकीय ऊर्जा के बगैर नहीं हो सकती। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने एक सवाल पर कहा कि जापान के फुकुशिमा स्थित नाभिकीय विद्युत संयंत्र में वर्ष 2011 के दौरान हुए हादसे से सबने सबक सीखा है। इस हादसे को लेकर बुरी तरह झकझोर देने वाली प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। इसके बाद दुनिया भर में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में सुरक्षा इंतजामों की नए सिरे से समीक्षा की गई है। हालांकि, चिदंबरम ने कहा कि इसवक्त दुनिया के अधिकांश मुल्क परमाणु ऊर्जा के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं। मसलन चीन ने अपने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों की रफ्तार बढ़ा दी है। बांग्लादेश भी उसी तरह का परमाणु रिएक्टर बनाना चाहता है, जो भारत के कुडनकुलम में शुरू होने जा रहा है। चिदंबरम ने एक सवाल पर कहा कि भारत में परमाणु रिएक्टरों के निर्यात की क्षमता है, लेकिन देश की ऊर्जा आवश्यकताएं फिलहाल बेहद ऊंचे स्तर पर हैं। इसके मद्देनजर मेरा मत है कि हमें परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में विकसित स्वदेशी तकनीक से पहले खुद की जरूरतें पूरी करनी चाहिए। वैसे भी हम परमाणु ऊर्जा के अलग-अलग क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को लगातार सहयोग कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:26 PM
भारत-ब्रिटेन ने की विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा
मनमोहन ने हेलीकॉप्टर घोटाले पर भारत की चिंताओं से कैमरन को अवगत कराया, ब्रिटेन ने दिया मदद का पूरा आश्वासन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24984&stc=1&d=1361294751

नई दिल्ली। भारत ने एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्तावेस्टलैंड से जुड़े 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को हासिल करने के लिए ‘अनैतिक तरीकों’ के इस्तेमाल के आरोपों पर मंगलवार को ब्रिटेन से अपनी ‘गंभीर चिंता’ जताई। इस पर ब्रिटेन ने सभी संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि उसके यहां दुनिया के काफी सख्त रिश्वत रोधी कानूनों में से एक कानून है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ परमाणु ऊर्जा सहयोग, सुरक्षा, आतंकवाद और व्यापार सहित व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने के बाद कहा कि उन्होंने हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़ी भारत की गंभीर चिंताओं से उन्हें अवगत कराया और उनसे इस सम्बंध में ‘पूर्ण सहयोग’ की मांग की। सिंह और कैमरन ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बयान पढेÞ। उन्होंने हालांकि किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने द्विपक्षीय सम्बंधों के समग्र विस्तार की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय असैनिक परमाणु समझौते पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है। अपनी बातचीत का ब्यौरा देते हुए सिंह ने कहा कि हमने कैमरन से कहा है कि भारत ने कंपनी से 22 फरवरी तक स्पष्टीकरण देने को कहा है, ताकि यह जांच की जा सके कि समझौते में ठेके के प्रावधानों का क्या कोई उल्लंघन हुआ है। कैमरन ने इसकी जांच में अपनी सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया है। कैमरन ने कहा कि अगस्तावेस्टलैंड के सम्बंध में हम सूचना सम्बंधी किसी भी अनुरोध का जवाब देंगे। मुझे खुशी है कि इतालवी अधिकारी इस मामले में विस्तार से गौर कर रहे हैं, क्योंकि अगस्तावेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकनिका इतालवी कंपनी है। उन्होंने कहा कि मैं यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दूं कि ब्रिटेन में हमने भ्रष्टाचार विरोधी एक विधेयक पेश किया है जो संभवत: पूरी दुनिया का सबसे सख्त कानून है और इससे रिश्वत या भ्रष्टाचार की कोई भी समस्या जड़ से समाप्त होगी। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की पूर्ण सदस्यता के लिए ब्रिटेन के समर्थन को लेकर सिंह ने कैमरन को धन्यवाद दिया और कहा कि हमने द्विपक्षीय असैनिक परमाणु समझौते पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है। कैमरन ने हाईटेक निर्यात बढ़ाने के प्रयासों के तहत प्रौद्योगिकी साझा करने सम्बंंधी नियमों को फिर से ‘परिभाषित’ करने की ब्रिटेन की इच्छा जताई। सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर काफी स्पष्ट एवं सार्थक बातचीत की तथा अफगानिस्तान में सुरक्षा और राजनीतिक संक्रमण पर अपने विचार साझा किए। उन्होेंने कहा, कि कैमरन और मैं इस बात पर सहमत हुए कि अपने सामरिक सम्बंधों को बनाए रखने की खातिर दोनों पक्षों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे एक-दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशील बने रहें। आतंकवाद से मुकाबला के लिए अधिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा होने का जिक्र करते हुए कैमरन ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के शिकार रहे हैं और हम मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित एवं स्थिर पाकिस्तान की आवश्यकता पर सहमत हुए जिससे न सिर्फ वहां शांति हो, बल्कि पड़ोसियों के साथ भी शांति हो और जिससे उसकी सीमाओं के अंदर और बाहरी आतंकवादी खतरे समाप्त हो सके। रणनीतिक गठजोड़ों को एक नया आयाम देते हुए भारत और ब्रिटेन ने असैन्य परमाणु संधि पर बातचीत शुरू करने का आज निर्णय किया। इस आशय के समझौते से ब्रिटेन की कंपनियों को भारत के परमाणु बिजली क्षेत्र में प्रवेश की सहूलियत होगी। प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद यह घोषणा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि हमने एक द्विपक्षीय असैन्य परमाणु समझौते पर बातचीत शुरू करने का भी निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि भारत, अमेरिका, फ्रांस, कजाखस्तान, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया और कनाडा समेत कई देशों के साथ असैन्य परमाणु संधियां कर चुका है। कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन भारत को उच्च प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करने के पक्ष में है। भारत ने वर्ष 2032 तक अपनी परमाणु बिजली क्षमता 63,000 मेगावाट पहुंचाने की योजना बनाई है जो अभी 4,780 मेगावाट है। भारत के आकर्षक परमाणु ऊर्जा बाजार में हिस्सा हासिल करने की दिशा में कई देश सक्रिय हैं।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:28 PM
राजस्थान में स्वाइन फ्लू मरीजों की जांच होगी मुफ्त

जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू रोगी की पहचान होने पर उसकी जांच मुफ्त की जाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वाइन फ्लू के कहर से निपटने के लिए मंगलवार को इसकी घोषणा की। गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। दिल्ली से केंद्रीय टीम जयपुर आ गई है। गहलोत ने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। इसका शत-प्रतिशत इलाज संभव है। खांसी, जुकाम, बुखार आने के साथ ही तुरंत उपचार कराना चाहिए। इस बीमारी में लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है, इसलिए उपचार में लापरवाही नहीं बरतें। स्वाइन फ्लू के चलते स्कूलों में छुट्टी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि स्कूलों में छुट्टी करने से लोगों में दहशत पैदा होती है, इसलिए यह कदम नहीं उठा रहे हैं। ऐसे मामलों में स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग करना ज्यादा सही है।
केन्द्रीय दल ने लिया स्वाइन फ्लू की स्थिति का जायजा
प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कहर का जायजा लेने के लिए दिल्ली से चार सदस्यों का केंद्रीय दल आया है। इस दल ने मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव दीपक उप्रेती सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बीमारी के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा स्वास्थ्य भवन स्थित राज्यस्तरीय स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं देखी। केंद्रीय दल ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज स्थित स्वाइन फ्लू लैब तथा एसएमएस अस्पताल का दौरा कर स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजामों को भी देखा। इस टीम का जोधपुर, बीकानेर एवं उदयपुर जाने का भी कार्यक्रम है। स्वाइन फ्लू के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद सहित स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की थी और उन्हें अपनी चिंता से अवगत कराया था। गहलोत के आग्रह पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों का दल जयपुर भेजा गया है। विशेषज्ञों के दल ने जयपुर सहित जोधपुर एवं बीकानेर संभाग में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा की। केन्द्रीय दल में नई दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के निश्चेतन विभाग के सलाहकार डॉ. पी.के.वर्मा, राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉ. भवानी सिंह, एन.सी.डी.सी. दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक एवं विभागाध्यक्ष (संक्रामक रोग) डॉ. अनिल कुमार, माइक्रो बायोलोजिस्ट एन.सी.डी.सी. दिल्ली के डॉ. आर.पी. तिवाड़ी जयपुर आए हैं।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:30 PM
नगालैंड के गृह मंत्री का इस्तीफा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24985&stc=1&d=1361294991

कोहिमा। नगालैंड के गृह मंत्री इमकोंग एल. एमचेन ने कथित तौर पर 1.01 करोड़ रुपए नगद और हथियार ले जाने के मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया। नगालैंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और एमचेन को सोमवार को वोखा जिले में एक वाहन में कथित तौर पर 1.01 करोड़ रुपए नगद और हथियार ले जाते हुए पकड़ा गया था। मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव अबु मेथा ने मंगलवार को बताया कि एमचेन ने कल देर रात मुख्यमंत्री नीफियु रियो को अपना इस्तीफा सौंपा। मेथा ने बताया कि एमचेन ने इस्तीफे में कहा है कि असम रायफल्स के फ्लाइंग स्क्वाड ने कोहिमा से आ रहे उनके वाहनों के काफिले को रोका और 1.01 करोड़ रुपए की वह राशि जब्त कर ली जो उन्हें चुनाव के लिए एनपीएफ के केंद्रीय कार्यालय से मिली थी। उन्होंने वाहन में हथियार और गोलाबारूद होने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। संपर्क करने पर एमचेन ने कहा कि मुझे नगद राशि के साथ हथियार और गोलाबारूद जब्त किए जाने के बारे में कुछ नहीं मालूम है। इन हालात में मुझे लगा कि नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया जाए। मेथा ने कहा कि मुख्यमंत्री बाहर गए हैं, इसलिए अभी कुछ तय नहीं किया गया है। सानिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी वाई. सुलानथांग एच. लोथा को भी 3.7 लाख रुपए नगद, एक पिस्तौल और नौ कारतूसों के साथ सोमवार देर रात दीमापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोथा अपनी गाड़ी से जा रहे थे। दीमापुर में सचल वाहन जांच चौकी ने उन्हें रोका और 3.7 लाख रुपए नगद, एक पिस्तौल और नौ कारतूसों के साथ पकड़ा।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:30 PM
हेलीकॉप्टर सौदा रद्द करने में कोई आपत्ति नहीं : खुर्शीद

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि एक इतालवी कंपनी से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए 3,600 करोड़ रुपए के सौदे के मुद्दे पर रक्षा मंत्री को जो समुचित लगेगा, उसकी वह सिफारिश करेंगे। विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सौदे को रद्द किए जाने पर उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी बात से दबाव में नहीं आना चाहिए। हमारे पास ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे छिपाया जाए। एक प्रक्रिया होती है, जिसका पालन किया जाता है। खुर्शीद ने कहा कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्री को जो उचित लगेगा, उसकी वह सिफारिश करेंगे। एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा सौदा रद्द किए जाने पर उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा कि यह विवेकपूर्ण प्रतीत होता है, फैसला रक्षा मंत्रालय की अगुवाई में सरकार का सामूहिक फैसला होना है।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:31 PM
कैमरन से वार्ता करने वाले प्रधानमंत्री के शिष्टमंडल में शामिल नहीं एंटनी

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शिष्टमंडल में रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी शामिल नहीं होंगे। इस बैठक में रक्षा सौदों पर बातचीत की संभावना है। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री इस शिष्टमंडल का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि शिष्टमंडल में एंटनी के शामिल नहीं होने की कोई वजह नहीं बताई गई। संभावना है कि वार्ता के दौरान ब्रिटिश पक्ष भारतीय वायुसेना के लिहाज से बहुभूमिका वाले 126 लड़ाकू विमानों की देश की जरूरत के सम्बंध में यूरोफाइटर लड़ाकू विमानों के विषय को उठा सकता है। एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड से जुड़े विवादास्पद हेलीकॉप्टर सौदे पर भी चर्चा हो सकती है।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:33 PM
संसद सत्र के लिए तैयार : एंटनी
इस्तीफे की अटकलों को नहीं दी तवज्जो

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24986&stc=1&d=1361295166

नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर सौदे में घोटाले के मद्देनजर अपने इस्तीफे की अटकलों को तवज्जो नहीं देते हुए रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि वह अपना काम करेंगे और 21 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘मैं अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा। मैं संसद सत्र के लिए तैयारी कर रहा हूं।’ हेलीकॉप्टर सौदे में सभी स्तरों पर हर तरह की सावधानी बरते जाने के बाद भी रिश्वतखोरी के आरोपों से वह दुखी हैं। विवाद से निपटने के मुद्दे पर सरकार के भीतर मतभेदों की बात को दरकिनार करते हुए मंत्री ने कहा कि इस मामले में पूरी सरकार एक साथ काम कर रही है। यह फैसला सरकार का ही है कि हमें विवाद की जड़ में जाना चाहिए, हमें सच्चाई का पता लगाना चाहिए और जिसने यह किया उसे जल्दी से जल्दी कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए। वह इस मसले से निपटने के लिए सरकार के भीतर मतभेद की धारणा के बारे में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। एंटनी ने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी पता चला है वह मीडिया की खबरों में आया है। हम जांच का ब्यौरा हासिल करने के प्रयास कर रहे हैं। हम कानून के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं। हमें जब तक कुछ ठोस साक्ष्य नहीं मिलते, जब तक हमारे पास आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं होता, हम कैसे कार्रवाई कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि हम सच पता करने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। उससे पहले हम नतीजों पर नहीं पहुंचना चाहते। सौदे में किसी तरह के राजनीतिक प्रभाव की खबरों को खारिज करते हुए एंटनी ने कहा कि भारत के रक्षा सौदों में कोई राजनीतिक निर्णय नहीं होता।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:34 PM
राहुल से मिलकर उत्साहित हुए कार्यकर्ता
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जमीनी स्तर के नेताओं से भी किया संवाद

कटक। पश्चिम और दक्षिण ओड़िशा के जमीनी कार्यकर्ताओं से बातचीत के एक दिन बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अन्य क्षेत्रों के नेताओं से चर्चा की और अगले आम चुनावों से पहले पार्टी को प्रदेश में मजबूती से खड़ा करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। कटक पहुंचते ही राहुल ने अगले साल होने वाले चुनावों में कांगे्रस की संभावनाओं को मजबूत करने की कवायद के तहत 16 सांगठनिक जिलों के पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की। कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार ओड़िशा की यात्रा कर रहे 42 वर्षीय राहुल ने पार्टी में नई जान डालने के मकसद से सबसे पहले जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद किया। वर्ष 2000 के बाद से पार्टी राज्य की सत्ता में नहीं पहुंच सकी है। ओड़िशा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा और जमीनी स्तर के नेताओं से उनका संवाद पार्टी को मजबूत करेगा। वरिष्ठ पार्टी नेता चिरंजीव विश्वास ने कहा कि राहुल की यात्रा के बाद पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इससे निश्चित रूप से ओड़िशा में कांग्रेस मजबूत होगी। अगले चुनावों के लिहाज से राहुल की यात्रा को अहम बताते हुए एक अन्य नेता ने कहा कि इससे कांग्रेस में नई जान डालने में और पार्टी कार्यकर्ताओं का विश्वास बहाल करने में मदद मिलेगी जिनका राज्य में लगातार तीन विधानसभा चुनावों में हमारी पराजय से मनोबल गिरा है। जमीनी स्तर के नेताओं से पार्टी उपाध्यक्ष की मुलाकात सुगमता से चलने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल अपने दिनभर के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पंचायत पदाधिकारियों और पार्टी के पूर्व और मौजूदा सांसदों तथा विधायकों से भी मुलाकात कर सकते हैं। राहुल ओड़िशा में पार्टी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में शामिल हो सकते हैं। कटक में नेताओं से मुलाकात से पहले राहुल ने सोमवार को संबलपुर में अपने दिन भर के कार्यक्रम में कांग्रेस की स्थिति का जायजा लिया। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने बताया कि संबलपुर में नेताओं के साथ राहुल की चर्चा में ओड़िशा में पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया। उन्होंने 17 सांगठनिक जिलों के पदाधिकारियों के साथ सात घंटे तक मैराथन बातचीत की। ओड़िशा के अपने दो दिवसीय दौरे में राहुल जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओंं से प्रतिक्रिया ले रहे हैं और उम्मीदवारों के चयन के तरीके पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। वह इस सम्बंध में पार्टी नेताओं की राय भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं को मजबूत करने के लिहाज से जरूरी कदमों पर पार्टी नेताओं के सुझाव चाह रहे हैं।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:35 PM
‘बोलियों के लिए अलग से अकादमी होनी चाहिए’ : के. सच्चिदानंदन


नई दिल्ली। साहित्य अकादमी पुरस्कार 2012 के विजेताओं का मानना है कि बोलियों के लिए अधिक काम करने की जरूरत है और इसके लिए अलग से ‘आदिवासी एवं लोक भाषा अकादमी’ होनी चाहिए। मलयालम में पुरस्कृत के. सच्चिदानंदन ने कहा कि साहित्य अकादमी और नेशनल बुक ट्रस्ट मिलकर भी काम करें तो देश की करीब 1600 मातृभाषाओं (बोलियों) के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। इसके लिए काम करने के लिए अलग से ‘आदिवासी एवं लोकभाषा अकादमी’ होनी चाहिए। उन्होंने हालांकि, कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों की बोली एवं भाषा के लिए भाषा केंद्र है और वाचिक साहित्य को लिखित साहित्य में बदलने के लिए काफी काम हुआ है। मगर बोलियों के साहित्य को आगे लाने के लिए अलग से बजट होना चाहिए। बोलियों एवं बाल साहित्य में तकनीक का सही तरीके से इस्तेमाल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में अलग से लोक एवं आदिवासी भाषा उत्सव होना चाहिए। कुछेक संगठन शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं, लेकिन इसी तरह बोलियों के लिए काम करने के लिए भी स्वयंसेवी संगठन होने चाहिए। साहित्य अकादमी से जुड़े रहे लेखक ने कहा कि पानी, प्रकृति और वायु की तरह ही संस्कृति और ज्ञान किसी वर्ग विशेष की संपदा नहीं है। मेरा सुझाव है कि साहित्य अकादमी, नेशनल बुक ट्रस्ट और प्रकाशन विभाग को लोगों तक इंटरनेट जैसे विभिन्न माध्यमों से सहजता से पहुंचाने के लिए काम करना चाहिए। मराठी में पुरस्कृत जयंत पवार ने कहा कि सभी भाषाओं के मूल में बोलियां ही हैं, लेकिन बाद में बोलियों को दोयम दर्जे का समझ लिया गया। इस तरह की गलतफहमी से निकालकर सभी बोली एवं भाषाओं को समानता का समझा जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:35 PM
बादल के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन की सुनवाई अमेरिका में

न्यूयॉर्क। अमेरिका की एक संघीय अदालत मानवाधिकार उल्लंघन के एक मामले में 21 फरवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ सुनवाई करेगी । विस्कोंसिन के जज लिन एडलमैन ने आदेश दिया कि सुनवाई का मकसद बादल को भेजे गए अदालती सम्मनों और गवाहों, अन्य सबूतों से जुड़े बुनियादी अधिकार क्षेत्र के मुद्दे को हल करना है । सिख्स फॉर जस्टिस (एसजेएफ) और शिरोमणि अकाली दल ने विस्कोंसिन की संघीय जिला अदालत में विभिन्न कानूनों के तहत मानवाधिकार उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है । बादल के एटॉर्नी मिशेल जैकब्स ने मुकदमे को खारिज किए जाने की मांग की है और कहा कि बादल को पिछले साल अगस्त में सम्मन नहीं सौंपे गए जब वह विस्कोंसिन आए थे।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:36 PM
आस्ट्रेलिया में गठित होगा हिन्द महासागर सुरक्षा टास्कफोर्स

मेलबर्न। हिन्द महासागर क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालात और भारत-प्रशांत सुरक्षा में भारत और आस्ट्रेलिया की भूमिकाओं पर अगले महीने कैनबेरा में टास्कफोर्स का गठन किया जाएगा। आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार आधिकारिक तौर पर 20 मार्च को कैनबेरा के संसद भवन में आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट के ताजातरीन टास्कफोर्स की शुरुआत करेंगे। आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट (एआईआई) ने 2011 में एक टास्कफोर्स का गठन किया था जिससे दोनों देशों के विशेषज्ञ क्षेत्रीय सुरक्षा में बढ़ोत्तरी के लिए नीति निर्देर्शों पर बहस, चर्चा और रिपोर्ट के लिए साथ आए। मेलबर्न स्थित थिंकटैंक एआईआई के निदेशक अमिताभ मट्टू ने कहा कि रिपोर्ट हिन्द महासागर क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालातों, सुरक्षा चुनौतियों और भारत आस्ट्रेलिया की भारत-प्रशांत सुरक्षा को लेकर उठे सवालों पर है ।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:46 PM
माइकल जैक्सन के बेटे को मिली पहली नौकरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24987&stc=1&d=1361295983

न्यूयॉर्क। पॉप दुनिया के बादशाह रहे दिवंगत माइकल जैक्सन के बेटे प्रिंस को पहली नौकरी मिल गई है। एंटरटेंमेंट टूनाइट में उन्हें विशेष संवाददाता का पद मिला है। हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मनोरंजन खबरों के इस कार्यक्रम ने पुष्टि की कि 16 साल के प्रिंस ने अपने पहले साक्षत्कारों के लिए कैमरे के सामने से लेकर पीछे तक की भूमिकाओं को स्वीकार किया । खबर के मुताबिक, आने वाले शो ‘उज द ग्रेट एंड पावरफुल’ के लिए जेम्स फ्रांको, जैच ब्रैफ और सैम राइमी का साक्षात्कार लिया गया ।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:47 PM
डेविड एवं विक्टोरिया बेकहम के बेटे के जन्मदिन पर इकट्ठा हुआ पूरा परिवार

लंदन। मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और उनकी हॉलीवुड स्टार पत्नी विक्टोरिया बेकहम ने अपने बेटे क्रूज के आठवें जन्मदिन के लिए पूरे परिवार को इकट्ठा किया है। ‘डेली मेल’ के अनुसार बेकहम दंपती ने मध्य लंदन में आयोजित जन्मदिन समारोह में पूरे परिवार को इकट्ठा किया। आयोजन में डेविड की मां सैंड्रा भी दिखीं।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:48 PM
सितंबर में आएगा जेम्स बॉन्ड श्रृंखला का नया उपन्यास

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24988&stc=1&d=1361296073

लंदन। जेम्स बॉन्ड श्रृंखला का एक नया उपन्यास इस साल 26 सितंबर को जारी होगा। इसे बुकर पुरस्कार के लिए नामांकित लेखक विलियम बॉयड ने लिखा है। किताब का शीर्षक जारी नहीं किया गया है लेकिन प्रकाशक जोनाथन केप ने बताया कि हाल की फिल्म के मद्देनजर किताब में ‘007’ श्रृंखला मौजूद होगी। विलियम बॉयड ने कहा कि उनकी 1960 के दशक पर आधारित इस कहानी में ‘क्लासिक बॉन्ड’ की वापसी होगी।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:48 PM
चीन में भूकंप, चार लोग घायल

बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में 4.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं और करीब 60 मकान ढह गए। भूकंप का झटका सिचुआन और युनान प्रातों की सीमा से लगे इलाकों में महसूस किया गया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यूनान प्रांत की कियाओजिया काउंटी में 56 मकान ढह गए और 815 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों का कहना है कि भूकंप का झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 10:46 बजे महसूस किया गया। चार लोगों के घायल होने की भी बात की गई है। राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:49 PM
मछुआरों पर श्रीलंका की नौसेना ने किया हमला

रामेश्वरम। कच्चातिवू द्वीप के समीप मंगलवार को तड़के मछली पकड़ रहे तमिलनाडु के 20 मछुआरों पर श्रीलंका की नौसेना के जवानों ने कथित रूप से हमला किया। अधिकारियों ने बताया कि नौसेना के जवानों ने मछुआरों की नौकाएं चारों ओर से घेर लीं। उन्होंने उन्हें कथित रूप से पीटा एवं उनका जीपीएस उपकरण ले लिया। उन्होंने उनके जाल भी फाड़ दिए तथा पकड़ी हुई मछलियां समुद्र में फेंक दीं। कच्चातिवू 1970 में भारत ने एक समझौते के तहत श्रीलंका को दे दिया था।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:50 PM
बार्बी के बाद अब बुद्ध बने ईरानी कट्टरपंथ का शिकार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24990&stc=1&d=1361296258

तेहरान। पश्चिमी एशियाई देश ईरान ने अपनी संस्कृति और धर्म को बाहरी प्रभावों से बचाने की कवायद मे बार्बी डॉल और कार्टून पात्र सिम्पसन के खिलौनों के बाद अब भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। इंडिपेंडेंट आरमन डेली की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अपने धर्म और संस्कृति को विदेशी प्रभाव से बचाने के लिए बहुत पहले से बार्बी डॉल की ब्रिकी पर रोक लगाई हुई है। ईरान का मानना है कि बार्बी डॉल के कपडेÞ पाश्चात्य सभ्यता के प्रतीक हैं और इससे उसके नागरिक प्रभावित होंगे। ईरान आज तक खुद को पाश्चात्य सभ्यता से बचाता दिख रहा था लेकिन पहली बार उसने पूर्वी सभ्यता के प्रभाव में आने से बचने के लिए भगवान बुद्ध की प्रतिमा की बिक्री पर भी रोक लगाई है। ईरान में भगवान बुद्ध की प्रतिमा की बिक्री सिर्फ घरेलू साज सज्जा के सामान के रूप की जाती है। यहां लोग भगवान बुद्ध की प्रतिमा का इस्तेमाल अपने घरों में सजाने के लिए करते हैं।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 09:55 PM
टाइटैनिक डूबते समय बजाया गया वायलिन होगा नीलाम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24991&stc=1&d=1361296503

लंदन। टाइटैनिक डूबते समय लगातार अपने वाद्ययंत्र बजा रहे जहाज सवार बैंड के मास्टर वैलेस हार्टले का गुमनामी के अंधेरे में चले गए वायलिन का 91 साल बाद पता चल गया है और इसकी नीलामी होने वाली है। विश्व इतिहास की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक ब्रिटेन से अमेरिका जाने वाले सबसे आलीशान जहाज टाइटैनिक का डूबना था। टाइटैनिक 15 अप्रेल 1912 को ब्रिटेन के साउथैम्पटन से अमेरिका के न्यूयार्क शहर जाते समय अटलांटिक महासागर में एक बड़े हिमखंड से टकराकर डूब गया था। इस हादसे में जहाज पर सवार सैकड़ों लोग मारे गए थे और 1500 से भी अधिक लोग लापता हो गए थे। उस समय के चर्चित बैंड मास्टर हार्टले को इस यादगार यात्रा के लिए जहाज पर नियुक्त किया गया था। ऐसा कहा जाता है कि टाइटैनिक के डूबते समय बैंड के आठों सदस्य यात्रियों के लिए अपने-अपने वाद्ययंत्र बजाते हुए नींद के आगोश में समा गए थे। बाद में शवों की खोज की गई, तो बस हार्टले और दो अन्य सदस्यों के शव ही बरामद किए जा सके। इन शवों को कनाडा ले जाया गया था।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 10:36 PM
क्वेटा में आतंकियों के खिलाफ ‘लक्षित अभियान’ का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दिया आदेश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शिया बहुल क्वेटा शहर में आतंकी हमले में करीब 90 लोगों के मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने अधिकारियों को शहर में आतंकियों के खिलाफ ‘लक्षित अभियान’ शुरू करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की जान से खेलने वालों को खत्म करने और क्वेटा में अमन, सुरक्षा बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री ने तत्काल लक्षित अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। बिना कोई ब्यौरा दिए प्रवक्ता ने कहा कि अशरफ क्वेटा की स्थिति पर कड़ी निगाहें रखे हैं और सम्बंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं। अशरफ के हवाले से जियो न्यूज ने कहा कि उनकी सरकार आतंकियों को किसी भी नगारिक को बंधक रखने की इजाजत नहीं देगी । चैनल ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों को क्वेटा में शिया लोगोंं को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ अभियान के लिए 36 घंटों का वक्त दिया गया है। शिया राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों ने 16 फरवरी को हुए हमले की भर्त्सना के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया है। क्वेटा के हजारा शहर में 16 फरवरी को हुए बम हमले में 89 लोग मारे गए जबकि करीब 200 अन्य घायल हो गए थे। इस हमले के करीब एक महीने पहले 10 जनवरी को क्वेटा में दोहरे फिदायिन बम धमाकों में 92 शिया मारे गए थे। इस्लामाबाद और कराची सहित कई बड़े शहरों में प्रदर्शन से जीवन प्रभावित हुआ। पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी और सबसे बड़े शहर कराची में महत्वपूर्ण सड़कों को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया जिस वजह से यातायात बेहद कम रहा। पंजाब और सिंध प्रांतों में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। क्वेटा में सैंकड़ों शिया इसमें शामिल हुए और कहा कि जब तक सरकार शहर की सुरक्षा सेना को नहीं सौंपी जाती, वे शनिवार के धमाके में मारे गए दर्जनों पीड़ितों के शवों को दफन नहीं करेंगे। उन्होंने शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी लेने वाले प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए झांगवी पर कार्रवाई करने की भी मांग की ।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 10:37 PM
माली में सीधे सैन्य हस्तक्षेप कर सकता है अमेरिका

माली। संघर्ष प्रभावित पश्चिमी अफ्रीकी देश माली की यात्रा पर आए अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख क्रिस्टोफर कून्स ने कहा है कि उनका देश यहां सीधे सैन्य हस्तक्षेप कर सकता है बशर्ते चुनाव के जरिए लोकतंत्र बहाल हो। अमेरिकी सीनेट की अफ्रीका पर विदेश मामलों की उप समिति के प्रमुख क्रिस्टोफर कून्स आतंकवादी संगठन अलकायदा के हमलों को रोकने के लिए पिछले माह फ्रांस की ओर से सेना भेजे जाने के बाद पहली बार इस देश की यात्रा पर आए हैं । माली के उत्तरी इलाकों से पिछले पांच माह में अलकायदा के आतंकवादियों को खदेड़ने वाली फ्रांस की सेना को अमेरिका ने विमान मे र्इंधन भरने की सुविधा मुहैया कराई थी। उसने खुफिया सूचनाएं भी साझा कीं लेकिन जमीनी स्तर पर अपनी सेना की तैनाती से इंकार कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप भी कर सकता है, कून्स ने कहा कि अमेरिकी कानून माली की सशस्त्र सेना को सीधे सैन्य मदद की इजाजत नहीं देता क्योंकि इस देश में निर्वाचित सरकार को पिछले माह तख्तापलट से हटा दिया गया । उन्होंने कहा कि माली में लोकतंत्र पूरी तरह बहाल हो जाने के बाद उसके बाद ही हम यहां की सेना को सीधे सैन्य मदद दे सकते हैं ।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 10:37 PM
साइबर खुफिया अभियान में लगी है चीनी सेना : रिपोर्ट

वाशिंगटन। अमेरिका की एक इंटरनेट सुरक्षा कंपनी ने दावा किया है कि चीन सरकार समर्थित एक गोपनीय सैन्य इकाई शंघाई से साइबर खुफिया और दुनिया भर के संगठनों की डाटा चोरी में लगी है । कम्प्यूटर सुरक्षा कंपनी मैंडियांत ने अपनी रिपोर्ट ‘एपीटी 1 : एक्सपोजिंग वन आॅफ चाइनाज साइबर एस्पियोनेज यूनिट्स’ में आरोप लगाया कि हमारे अनुसंधान और पड़ताल से संकेत मिले हैं कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने सेना को व्यवस्थागत साइबर खुफिया कार्यों और दुनिया भर के संगठनों से डाटा की चोरी के काम में लगाया है। मैंडियांत कॉर्प ने अपनी वेबसाइट में कहा कि चीनी सेना से जुड़े समूह ने 141 कंपनियों के डाटा को चुराया है । इनमें से 115 अमेरिकी हैं। रिपोर्ट में हमले के विशेष निशानों के बारे में नहीं बताया गया लेकिन कहा गया कि निशाने में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग से लेकर दूरसंचार, ऊर्जा और एयरोस्पेस तक शामिल है। 60 पन्नों की कल जारी रिपोर्ट में कहा गया कि हमारा विश्लेषण हमें इस निष्कर्ष पर ले जाता है कि एपीटी1 संभवत: सरकार प्रायोजित और चीन के सबसे स्थाई साइबर खतरों में है। इसमें कहा गया कि हमारा मानना है कि एपीटी1 बड़े हिस्से में व्यापक साइबर खुफिया गतिविधि करने में सक्षम है क्योंकि इसे प्रत्यक्ष सरकारी सहायता मिलती है ।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 10:38 PM
तमिलनाडु सरकार लोगों को खिलाएगी एक रुपए में इडली

चेन्नई। दक्षिण भारत के लोकप्रिय भोजन इडली और अन्य खाद्य सामग्री को वाजिब दाम पर सुलभ कराने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज चेन्नई में बजट कैंटीन (सस्ते भोजनालय) की श्रृंखला शुरू की । हाल में दिहाड़ी मजदूरों और कम आय वर्ग के लोगों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। जयललिता ने चेन्नई कॉरपोरेशन की इस पहल का शुभारंभ समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इस दौरान उन्होंने 15 अन्य सुविधाओं का भी शुभारंभ किया। कॉरपोरेशन ने इस तरह की 200 और भोजनालय खोलने का प्रस्ताव रखा जो सुबह सात बजे से रात के दस बजे तक खुले रहेंगे और यहां इडली और चावल की बनी अन्य सामग्रियां एक रु पए से लेकर पांच रु पए के बीच उपलब्ध होंगी। सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस योजना को स्थानीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सहायता से लागू किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 10:38 PM
नशीद सातवें दिन भी भारतीय उच्चायोग में

माले। भारत माले में गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद द्वारा उसके उच्चायोग में सात दिन से शरण लेने से उत्पन्न स्थिति के हल के लिए मंगलवार को भी व्यापक राजनयकि वार्ता में लगा रहा। विचार विमर्श प्रक्रिया के तहत भारतीय उच्चायुक्त एम एम मुलय ने पिछले कुछ दिनों में धिवेही रैयथुंग पार्टी (डीआरपी) के नेता थासमीन अली से भेंट की। डीआरपी 22,687 सदस्यों के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार का महत्वपूर्ण घटक है। मुलय ने राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार प्रोग्रेसिव पार्टी आॅफ मालदीव (पीपीएम) के उम्मीदवार अब्दुल्ला यमीन से भी भेंट की। मालदीव के पूर्व शासक मामून गयूम की पार्टी पीपीएम सदस्यता के लिहाज से तीसरी बड़ी पार्टी है। चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार नशीद की पार्टी के करीब 45000 सदस्य हैं और उनकी सबसे बड़ी पार्टी है। वहीद के पार्टी कार्यकर्ता 3217 हैं। मालदीव ने नशीद की गिरफ्तारी का मार्ग आसान करने के लिए भारत पर दबाव बढ़ा दिया है। उनके खिलाफ कल ही अदालत से ताजा वारंट जारी हुआ था। अदालत ने पुलिस को नशीद को आज शाम चार बजे तक पेश करने का निर्देश दे रखा है। दिल्ली में सूत्रों ने कहा कि हालांकि भारत नशीद को उच्चायोग छोड़ने के लिए नहीं कह सकता है और वह इस सम्बंध में फैसला करना उन्हीं पर छोड़ देगा। काफी प्रयास के बाद भी स्थिति हल होने के संकेत नहीं हैं। पैंतालीस वर्षीय नशीद एक अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए 13 फरवरी से भारतीय उच्चायोग में हैं। अदालत ने नशीद के राष्ट्रपति रहने के दौरान आपराधिक न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हिरासत में लेने से जुड़े मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एक अन्य घटनाक्रम में नशीद की पार्टी मालदीवियन डेमाक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को पत्र भेजकर भारत से सहयोग जारी रखने एवं वहां के राजनीतिक संकट का हल निकालने में मदद की अनुरोध किया है। पार्टी अध्यक्ष मूसा मानिक ने राजनीतिक मुद्दे के हल करने की दिशा में सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 10:42 PM
महाकुंभ के वैज्ञानिक आधार का हो रहा सर्वेक्षण

कुंभनगर /इलाहाबाद। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के वैज्ञानिक आधार का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद कुंभ एवं अर्धकुंभ मेलों में आम नागरिक में वैज्ञानिक समझ एवं चेतना पर सर्वेक्षण करते हैं । इस बार भी वैज्ञानिकों का एक दल ‘कुंभ -2013’ पर सर्वेक्षण के लिए यहां पहुंचा है । इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक चेतना एवं समझ के विकास को मापने के लिए एक प्रयास है। यह सर्वेक्षण नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वयंसेवकों की सहायता से एक प्रश्नावली के जरिए किया जा रहा है । कार्यक्रम से जुड़े वैज्ञानिक गौहर रजा ने बताया कि सर्वेक्षण एक प्रश्नावली के द्वारा किया जाता है, जिसे देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और विज्ञान संचारकों ने बनाया है। यह प्रश्नावली पिछले 20 सालों के शोध का निचोड़ है। इसमें दो तरह के प्रश्न शामिल हैं। प्रश्नावली में पहली तरह के वे प्रश्न हैं जो सन् 1989 से आज तक हर बार कुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं से पूछे गए हैं, जबकि दूसरी तरह के वे प्रश्न हैं जो पिछले छह सालों में देश और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस साल महिलाओं का प्रश्न देश में विचारों का केन्द्रबिंदु बन गया है इसलिए प्रश्नावली में महिलाओं और बालिकाओं के बारे में वैज्ञानिक जनचेतना पर सवाल प्रश्नावली का हिस्सा बनाए गए हैं। रजा ने बताया कि प्रश्नावली में 8 खंड हैं। पर्यावरण, बायोटेक्नालाजी, एचआईवी-एड्स जैसे मुद्दे जो दुनिया और देश के लिए चिंता का विषय बन रहे हैं, इन पर प्रश्नावली में सवाल मौजूद हैं । खगोलशास्त्र, भूगोल, पर्यावरण और कृषि एवं स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्न 1989 से हर बार आम जनता से पूछे गए हैं । इनका लक्ष्य ये है कि वैज्ञानिक देख सकें कि देश में वैज्ञानिक जनचेतना का बदलाव आ रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण नेहरूयुवा केन्द्र संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है। लगभग 100 स्वयंसेवकों के दल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका लक्ष्य आम जनता की सोच पर सही आंकड़े इकट्ठा करना है। ट्रेनिंग देने के बाद इन स्वयं सेवकों को प्रश्नावली के साथ कुंभ मेले में जगह-जगह भेजा जाएगा ताकि वे सही आंकड़े इकट्ठा कर सकें। हर शाम सारे स्वयंसेवक एक बार मिलकर दिनभर का अनुभव बांटेंगे ताकि अगले दिन की कार्यशैली निर्धारित की जा सके। सर्वेक्षण का लक्ष्य लगभग 5000 श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनके विचार जानना है। इस दौरान सिर्फ आंकड़े ही इकट्ठे नहीं किए जाएंगे, बल्कि स्वयंसेवकों को इस पर भी अपने आप ही ट्रेनिंग मिल जाएगी कि देश क्या सोच रहा है और आम नागरिक की वैज्ञानिक जनचेतना का क्या अन्तर है। उन्होंने बताया कि आंकड़ों को डेटा बेस में बदला जाएगा। इसकी रिपोर्ट तैयार होगी जो देश की विज्ञान संचार नीति की दिशा निर्धारित करने में सहायक होगी।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 10:43 PM
ग्वादर बंदरगाह को चीनी कंपनियों के सुपुर्द करने पर पाक-चीन में समझौता

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24992&stc=1&d=1361299410

इस्लामाबाद। भारत में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाने वाली एक पहल के तहत पाकिस्तान और चीन ने रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पाकिस्तान स्थित ग्वादर बंदरगाह को चीन की कंपनी के सुपुर्द करने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत अरब सागर स्थित इस बंदरगाह पर पाकिस्तान का अधिकार बना रहेगा लेकिन इसके संचालन से होने वाले मुनाफे में चीन की कंपनी का हिस्सा होगा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत स्थित ग्वादर बंदरगाह पर अब चीन की ‘चाइना ओवरसीज पोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड’ का पूरी तरह कब्जा होगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस अवसर पर कहा कि इस समझौते से पाकिस्तान और चीन के बीच रिश्तों को नया बल मिलेगा और इससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक सहयोग का विस्तार आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में होगा। पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह का संचालन चीन की कंपनी को दिए जाने से दोनों देशों के बीच गहराते रिश्तों का पता चलता है और इससे आधारभूत परियोजनाओं के विकास में चीन पर पाकिस्तान के बढ़ते भरोसे का भी पता चलता है। जरदारी ने कहा कि सिनझांग से ग्वादर बंदरगाह के जरिए पश्चिम एशियाई क्षेत्र को जोड़ने से दोनों देशों के बीच व्यापार बढेगा। ग्वादर बंदरगाह का चीन के लिए विशेष महत्व है। क्योंकि उसका 60 प्रतिशत तेल खाड़ी देशों से आता है जो कि इस बंदरगाह के नजदीक पड़ता है। समझौते पर ग्वादर पोर्ट अथोरिटी के चेयरमैन सैयद परवेज अब्बास, सेना संचालित नेशनल लाजिस्टिक प्रकोष्ठ के मेजर जनरल अश्गर नवाज, एकेडी सिक्युरिटी के चेयरमैन अकील करीम धेदी और चाइना ओवरसीज पोर्ट होल्डिंग्स के लिओ फांग तथा पोर्ट आफ सिंगापुर अथोरिटी के प्रतिनिधि फैसल जावेद ने हस्ताक्षर किए। चीन ने इस बंदरगाह के निर्माण के लिए शुरु आत में 75 प्रतिशत धन उपलब्ध कराया। बंदरगाह के निर्माण पर 25 करोड़ डॉलर का खर्च आया। पाकिस्तान सरकार ने 30 जनवरी को ग्वादर बंदरगाह के प्रबंधन का अधिकार सिंगापुर से चीन को हस्तांतरित किया। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि रणनीति दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह को चीन के हवाले करने का पाकिस्तान का फैसला गंभीर चिंता का विषय है। एंटनी ने कहा कि चीनी अब उस बंदरगाह का निर्माण कर रहे हैं। एक वाक्य में मैं कह सकता हूं कि यह हमारे लिए चिंता की बात है। मेरा जवाब सरल और सीधी बात है। ग्वादर बंदरगाह रणनीतिक लिहाज से काफी अहम स्थिति में है। यह अरब सागर और फारस की खाड़ी के हिसाब से महत्वपूर्ण स्थिति में है और वैश्विक तेल आपूर्ति के सबसे व्यस्त मार्ग हार्मुज जल डमरु से करीब 400 किलोमीटर ही दूर है। पहले इसका संचालन सिंगापुर की पीएसए इंटरनेशनल द्वारा किया जाता रहा है लेकिन इसे पूरी तरह संचालित करने के लिए और विकसित करने की आवश्यकता थी।

Dark Saint Alaick
19-02-2013, 10:47 PM
बजट सत्र को लेकर आडवाणी के निवास पर हुआ भाजपा का मंथन
शिंदे का संसद के भीतर और बाहर विरोध करेगी भाजपा, ‘हिन्दू आतंकवाद’ सम्बंधी टिप्पणी पर माफी की मांग

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24993&stc=1&d=1361299647

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुरू होने से दो दिन पहले भाजपा ने फैसला किया कि वह ‘हिन्दू आतंकवाद’ सम्बंधी सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपना विरोध उस समय तक जारी रखेगी जब तक कि गृह मंत्री माफी नहीं मांगते। बुधवार को उनके निवास तक विरोध-प्रदर्शन करने का भी निर्णय किया गया। बजट सत्र में अपनाई जाने वाली रणनीति को तय करने के लिए भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले और शिंदे के कथित हिन्दू आतंकवाद की टिप्पणी पर सरकार को घेरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में बजट सत्र में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई। बुधवार को संसद के राजग नेताओं से चर्चा के बाद इस रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बैठक में सुझाव दिया कि बुधवार को जंतर-मंतर से प्रदर्शन मार्च शिंदे के निवास तक किया जाए। प्रसाद ने कहा कि शिंदे की टिप्पणी को भाजपा ने बहुत गंभीरता से लिया है। संसद में हम उनके खिलाफ कैसा विरोध करेंगे, यह रणनीति का मामला है, जिसे अभी उजागर नहीं किया जाएगा। लेकिन हमारी मांग सुनिश्चित और सुस्पष्ट है। शिंदे सिर्फ गृह मंत्री नहीं हैं।

हेलिकॉप्टर सौदा भी उठाने का निर्णय :
बैठक में यह निर्णय भी किया गया कि वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा घोटाले को संसद में पूरे दम खम से उठाया जाए। प्रसाद ने कहा कि इटली में यह साबित किया जा चुका है कि इस सौदे में रिश्वत दी गई। सरकार को अब यह बताना चाहिए कि भारत में यह रिश्वत किसने ली। आडवाणी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, गोपीनाथ मुंडे, मुरलीमनोहर जोशी, माया सिंह, रमेश बैस, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी और बलबीर पुंज आदि वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

यह भी होंगे मुद्दे :
शिंदे की टिप्पणी और हेलिकॉप्टर सौदे के अलावा पार्टी ने संसद सत्र के दौरान भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख मार्कंडेय काटजू की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी के मुद्दे को उठाने का निर्णय किया है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैनिक की हत्या और उसका शव क्षत-विक्षत किए जाने और देश के कुछ हिस्सों में सूखे की स्थिति जैसे मामलों को उठाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:07 AM
नेस्ले ने घोड़े के मांस से जुड़े विवाद के बीच अपने उत्पाद लिए वापस

पेरिस। स्विट्जरलैंड की प्रमुख कंपनी नेस्ले भी घोड़े के मांस से जुड़े विवाद से प्रभावित हो गई है और उसने इटली और स्पेन के सुपरमार्केट से मिलावट के कारण अपने दो पास्ता उत्पाद हटाने की घोषणा की है। यह खबर कल आई। जर्मनी की रियायती दर पर सामान बेचने वाली श्रृंखला लिड्ल ने अपने फिनलैंड, डेनमार्क और स्वीडेन की दुकानों में से तैयार खाद्य उत्पाद वापस ले लिया है और कंपनी ने भी इन उत्पादों में घोड़े का मांस होने की पुष्टि की है। इस बीच जिस फ्रांसीसी कंपनी पर 750 टन घोड़े का मांस, गोमांस के तौर पर भेजने का आरोप है उसे कीमा, सासेज और खाने लिए तैयार उत्पादों का उत्पादन शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:26 AM
काला कपडा, ओढनी उतारने का वीडियो फुटेज मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई: नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अधिकार यात्रा के दौरान आयोजित सभाओं में काला कपडा अथवा ओढनी उतारे जाने का वीडियो फुटेज मिलने पर 24 घंटों के भीतर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र के दौरान कल राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए विभिन्न जिलों में आयोजित अधिकार यात्रा के दौरान आयोजित मुख्यमंत्री सभाओं में महिलाओं की काली ओढनी उतारे जाने की चर्चा किए जाने पर नीतीश ने कहा कि काला कपडा अथवा ओढनी उतारे जाने का वीडियो फुटेज मिलने पर 24 घंटों के भीतर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नीतीश ने काला कपडा पहले से बंधा होने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों से बात की पर ऐसा फुटेज आज तक उन्हें नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यदि ओढनी या काले दुपट्टे को कोई उतार या हटा रहा है, ऐसा वीडियो फुटेज अगर उपलब्ध कराया जाएगा तो वे आश्वस्त करते हैं कि इस संबंध में 24 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिद्दीकी ने बिहार की राजग सरकार के बारे में भारतीय पे्रस परिषद के दल की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए इस विषय पर सदन में दो घंटे बहस कराए जाने की मांग की। उन्होंने प्रदेश की वर्तमान नीतीश सरकार को आम लोगों की नहीं बल्कि खास लोगों की सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के स्तर पर निर्णय लागू नहीं होते और उनका आदेश बिना खास लोगों के सहमति के कार्यान्वित नहीं हो पाता। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम से 42 योजनाएं चल रही हैं लेकिन जब मुख्यमंत्री के नाम से जुडी योजनाओं का यहां ठीक ढंग से कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है ऐसे में अन्य योजनाओं की क्या स्थिति होगी यह अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन महीने के प्रयोग के तौर पर प्रदेश के नेता या विधायक का अंगरक्षक हटा लिए जाए तो उन्हें लगता है कि कानून व्यवस्था में सुधार आ जाएगा और अपराध की घटनाओं में कमी आएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबल का जिक्र करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि अगर आपको को कोई खतरा है तो वह अपने सहयोगी दल से है जो कभी भी आपको धोखा दे सकता है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:26 AM
लड़ाकू विमान सुखोई दुर्घटनाग्रस्त

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांदना रेंज में आज एक लडाकू विमान सुखोई 30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुखोई 30 उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब आगामी दिनों होने वाले ‘आयरन फिस्ट’ के अभ्यास के दौरान हुआ। उन्होंने बताया कि सुखोई के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये। प्रवक्ता के अनुसार हादसे के कारणों की जांच (कोर्ट आफ इन्क्वारी) के आदेश दे दिये गये है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:26 AM
अदालत ने कुरियन और सिबी मैथ्यू के खिलाफ याचिका विचारार्थ स्वीकार की

तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम की एक अदालत ने उस याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर लिया जिसमें सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन और मुख्य सूचना आयुक्त सिबी मैथ्यू के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। भाकपा समर्थक केरल महिला संघम की पदाधिकारी सी उदयकला की ओर से दायर याचिका में अदालत से पुलिस को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह पीड़िता के कथित यौन शोषण को लेकर कुरियन के खिलाफ एक मामला दर्ज करे। तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :एडीजीपी: सिबी मैथ्यू के खिलाफ साक्ष्यों को कथित तौर पर नष्ट करने और कुरियन को बचाने की साजिश रचने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मैथ्यू ने मामले की जांच करने वाले विशेष जांच दल की अगुवाई की। धर्मराजन समेत 11 लोगों और एसआईटी के अधिकारियों में से एक के के जोशुआ को गवाह बनाया गया है। धर्मराजन इस मामले में दो दिन पहले गिरफ्तार किए जाने वाले तीसरे आरोपी हैं। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इसके बाद मामले की अगली सुनवाई की तारीख दो मार्च निर्धारित की। यह मामला केरल के इडुक्की जिले में सूर्यनेल्ली की एक लड़की के यौन शोषण से जुड़ा हुआ है। उस लड़की का जनवरी 1996 में अपहरण कर लिया गया था और उसे विभिन्न स्थानों पर ले जाकर 40 से अधिक दिन तक विभिन्न लोगों ने उसका उत्पीड़न किया। कुरियन का नाम इस मामले में हाल में एकबार फिर तब आया जब पीड़िता ने कुरियन के खिलाफ नए सिरे से जांच की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने की संभावना तलाशने को लेकर अपने वकील को पत्र लिखा। कुरियन का कहना है कि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें इस मामले में आरोप मुक्त कर दिया है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:27 AM
पिस्टोरियस को भविष्य में विज्ञापन देने की कोई योजना नहीं : नाइके

न्यूयार्क। खेल सामान बनाने वाली मशहूर कंपनी नाइके ने कहा कि उसकी ओलंपिक एथलीट आस्कर पिस्टोरियस को भविष्य में विज्ञापन देने की कोई योजना नहीं है । गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी स्टार एथलीट पिस्टोरियस को अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाइके कंपनी के प्रवक्ता केजुआन विल्किन्स ने कंपनी की योजना की पुष्टि की। उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि पहले नाइके की पिस्टोरियस के जुड़ने की कोई योजना थी या नहीं। नाइके के इंटरनेट पर आ रहे विज्ञापन को भी हटा दिया गया है। पिस्टोरियस के एजेंट ने एथलीट की भविष्य की प्रतियोगिताओं को भी रद्द कर दिया है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:27 AM
मलेशिया ने ‘विश्वरूपम’ से हटाया प्रतिबंध

कुआलालंपुर। मलेशियाई अधिकारियों ने आज तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर लगा प्रतिबंध हटा दिया । मलेशियाई फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने शुरूआत में कमल हसन द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म को देश में सार्वजनिक प्रदर्शन की मंजूरी दी थी जिसके बाद इसे 24 जनवरी को स्थानीय सिनेमाघरों में दिखाया गया । हालांकि अगले ही दिन इस्लाम को नकरात्मक तौर पर दिखाने के कारण जनता द्वारा जताई गई चिंताओं को देखते हुए गृह मंत्रालय के जारी निर्देश के मुताबिक मंजूरी वापस ले ली गई । प्रतिबंध के कारण देश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में फिल्म के अवैध डीवीडी का प्रसार हो गया था ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:28 AM
मायावती के घर के सामने पुल के प्रस्ताव पर बिफरी बसपा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज पेश बजट में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कार्यालय तथा पार्टी अध्यक्ष मायावती के घर के सामने से उपरिगामी रेल पुल बनाए जाने के प्रस्ताव का बसपा ने कड़ा विरोध करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया। विधानसभा में बसपा तथा विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने माल एवेन्यू स्थित लारेटो कालेज से तेलीबाग के बीच उपरिगामी पुल बनाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि अगर पुल बनाना ही है तो पहले विक्रमादित्य मार्ग पर बनाया जाए, जिस पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव का बंगला तथा सपा कार्यालय स्थित है। गौरतलब है कि बजट में लखनउ के लारेटो कान्वेंट चौराहे से तेलीबाग के बीच 40 करोड़ रुपए की लागत से एक उपरिगामी पुल बनाने का प्रस्ताव किया गया है। अगर इस पर अमल हुआ तो वह पुल मुख्य विपक्षी दल बसपा के राज्य मुख्यालय तथा पार्टी अध्यक्ष मायावती के घर के नजदीक से गुजरेगा। मौर्य ने कहा ‘अगर तेलीबाग से लारेटो कालेज तक का पुल बनाने की योजना है तो विक्रमादित्य मार्ग पर क्यों नहीं। पहले उन्हें (सपा को) अपने घर के बाहर का जाम हटाना चाहिये। तब तेलीबाग की चिंता करनी चाहिये। अगर ऐसा नहीं करते तो समझना चाहिये कि यह दुर्भावना है और आगे चलकर यह उनके लिये ही महंगा पड़ेगा।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:28 AM
...आप तो उनसे बडे बहादुर निकले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज भाजपा विधानमण्डल दल के नेता हुकुम सिंह ने सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) पर कटाक्ष किया-आप तो वास्तव में बहुत बहादुर हैं, क्योंकि 200 करोड रुपये का घोटाला करने वाले, गोली चलाने वाले और एक वर्ष तक जेल में रहने वाले को चुनाव का टिकट दे देते हैं। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि बिजली विभाग में 200 करोड रुपये का घोटाला करने वाले, घोटाले का पर्दाफाश करने वाले अधिकारी को गोली मारने और इसी आरोप में एक वर्ष तक जेल में रहने वाले व्यक्ति को सपा ने विधानसभा चुनाव का टिकट दे दिया। सिंह ने अपने अंदाज में कटाक्ष किया, आप तो बहुत बहादुर हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में कैसे सुधार हो सकता है। सिंह के कटाक्ष पर सम्पूर्ण विपक्ष ने मेज थपथपाई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत सत्ता पक्ष के कई विधायक भी मुस्कराते दिखे। सिंह ने कहा कि साधनों के दुरुपयोग और अधिकारियो पर नियंत्रण से योजनाएं सफल होंगी। भाजपा नेता ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था ऐसी है जिससे बेरोजगारों की फौज खडी हो रही है। सरकारी स्कूल के बजाय अभिभावक निजी स्कूलों में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। सरकारी स्कूलों में ज्यादातर बच्चे मध्याह्न भोजन के लिये जाते है। प्राथमिक स्कूलों की स्थिति बदतर है। उन्होने कहा कि अस्पताल भी बेहाल हैं। कई प्राथमिक स्वास्य केन्द्रों पर सफाईकर्मी प्रभारी की भूमिका में काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:29 AM
शिंदे के माफी मांगने तक संसद के भीतर और बाहर उनका विरोध रहेगा जारी : भाजपा

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुरू होने से दो दिन पहले भाजपा ने आज फैसला किया कि वह ‘हिन्दू आतंकवाद’ संबंधी सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपना विरोधी उस समय तक जारी रखेगी जब तक कि गृह मंत्री माफी नहीं मांगते। बुधवार को उनके निवास तक विरोध प्रदर्शन निकालने का भी निर्णय किया गया। बजट सत्र में अपनाई जाने वाली रणनीति को तय करने के लिए भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर आज हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा वीवीआईपी हेलिकाप्टर घोटाले और शिंदे के कथित हिन्दू आतंकवाद की टिप्पणी पर सरकार को घेरेगी। उन्होंने कहा, ‘भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में बजट सत्र में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई। कल संसद के राजग नेताओं से चर्चा के बाद इस रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।’ पार्टी ने निर्णय कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर ‘हिन्दू आतंक’ के प्रशिक्षण शिविर चलाने की शिंदे की टिप्पणी के लिए गृह मंत्री पर माफी मांगने का दबाव बनाया जाएगा। लेकिन इस मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। शिंदे के विरूद्ध पार्टी बुधवार को यहां जंतर मंतर से विरोध प्रदर्शन निकालेगी। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बैठक में सुझाव दिया कि यह प्रदर्शन मार्च शिंदे के निवास तक किया जाए। प्रसाद ने कहा, ‘शिंदे की टिप्पणी को भाजपा ने बहुत गंभीरता से लिया है। हमने उनसे माफी मांगने को कहा है। ...संसद में हम उनके खिलाफ कैसा विरोध करेंगे, यह रणनीति का मामला है, जिसे अभी उजागर नहीं किया जाएगा। लेकिन हमारी मांग सुनिश्चित और सुस्पष्ट है। शिंदे सिर्फ गृह मंत्री नहीं हैं। वह लोकसभा के नेता भी हैं।’ शिंदे के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल के इस रूख से लगता है कि संसद की कार्यवाही बाधित हो सकती है। इससे पहले ऐसी ही एक टिप्पणी पर भाजपा ने पूरे संसद सत्र में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम का बहिष्कार किया था। बैठक में यह निर्णय भी किया गया कि वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदा घोटाले को संसद में पूरे दम खम से उठाया जाए। प्रसाद ने कहा, ‘हर संसद सत्र से पहले इस सरकार का नया घोटाला सामने आता है। पहले कोयला घोटाला था और इस बार हेलिकाप्टर घोटाला है।’ उन्होंने कहा कि इटली में यह साबित किया जा चुका है कि इस सौदे में रिश्वत दी गई। रिश्वत देने के लिए इटली में गिरफ्तारियां भी हुई हैं। सरकार को अब यह बताना चाहिए कि भारत में यह रिश्वत किसने ली। आडवाणी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, गोपीनाथ मुंडे, मुरलीमनोहर जोशी, माया सिंह, रमेश बैस, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी और बलबीर पुंज आदि वरिष्ठ नेता शामिल हुए। शिंदे की टिप्पणी और हेलिकाप्टर सौदे के अलावा पार्टी ने संसद सत्र के दौरान भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख मार्कण्डेय काटजू की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी के मुद्दे को उठाने का निर्णय किया है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैनिक की हत्या और उसका शव क्षत-विक्षत किए जाने और देश के कुछ हिस्सों में सूखे की स्थिति जैसे मामलों को उठाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:29 AM
ये सरकार किसी हालत सत्ता में नहीं लौटेगी : शरद यादव

भोपाल। राजग संयोजक एवं जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने दावा किया है कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र की वर्तमान संप्रग-2 सरकार फिर सत्ता में नहीं लौटेगी। यादव ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘ये सरकार जाएगी और कोई भी उसे रोक नहीं सकता।’ उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के दौर में देश में महंगाई जिस तरह बढी है और घोटालों पर घोटाले सामने आए हैं, आजादी के बाद किसी सरकार में देश की इतनी दुर्गति नहीं हुई । उन्होंने आशा प्रकट की कि 21 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में 2-जी और कोलगेट सहित जिन विषयों पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश हो चुकी है, उन पर बहस होगी। यादव ने घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर कार्रवाई के लिए विपक्ष पूरा जोर लगाता है और अदालत भी पीछे पड़ती हैं, तब जाकर थोड़ी बहुत कार्रवाई होती है। अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए हैलीकाप्टर खरीद के ताजा घोटाले के बारे में उन्होंने कहा कि रक्षा सामान बेचने का दुनिया में भारत सबसे बड़ा बाजार है। लेकिन इस बारे में भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी की खबरें भारत से नहीं बल्कि संबंधित देशों से ही निकलकर सामने आती हैं। उन्हा्रेने कहा कि हमने आज तक इस बात के इंतजाम नहीं किए हैं कि देश का पैसा बिचौलिए नहीं खा पाएं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी भले आदमी हैं, लेकिन इसके साथ ही वह यदि भले काम भी करें, तो बेहतर हो। उन्होंने कहा कि जब भी संप्रग सरकार का कोई घोटाला सामने आता है, तो सरकार सीबीआई थाने में रपट लिखाकर इतिश्री कर लेती हैं, लेकिन खुद सीबीआई की हालत बिगड़ी हुई है। राजग संयोजक ने कहा कि उन्होंने बजट सत्र से एक दिन पहले 20 फरवरी को राजग की बैठक बुलाई है, जिसमें सत्र के दौरान उठने वाले मुद्दों पर रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कृषि भूमि का एक बड़ा हिस्सा उद्योगों, सड़कों एवं अन्य उपयोग के लिए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने कृषि विभाग से इस बारे में विवरण मांगा है। यादव ने कहा कि हम तेल को लेकर रोते रहते हैं, लेकिन हमारे पास मौजूद खनिज के अपार भंडारों और कोयला ब्लाक के नीचे मौजूद गैस का दोहन कर उसकी कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने डीजल की बढ रही कीमतों को लेकर कहा कि स्पोर्टस यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी), मोबाइल टावर, बड़े होटल और मॉल को सब्सिडी वाला डीजल देने की क्या जरूरत है। यह तो केवल किसानों को दिया जाना चाहिए, ताकि फसलों का उत्पादन मूल्य घटे। अकेले मोबाइल टावरों पर ही प्रतिदिन दो करोड़ लीटर डीजल खर्च होता है। जदयू अध्यक्ष ने कहा कि हमारा आयात घट गया, रूपया डूब रहा है, औद्यौगिक उत्पादन नीचे आ रहा है और बाजार ठप्प हैं, वहीं दूसरी ओर 1980 में हमारी बराबरी पर खड़ा चीन नंबर-एक की स्थिति पर आ गया है, क्योंकि उसने मानव संसाधनों और अन्य व्यापारिक रणनीति का उचित उपयोग किया और जो दिशा पकड़ी, उसकी वजह से दुनिया के बाजार चीनी वस्तुओं से अटे पड़े हैं। चीन जो कर सकता है, हम वह क्यों नहीं कर पाए, इस पर चिंतन की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:30 AM
सूर्यनेल्ली मामले में टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद के खिलाफ कोई मामला नहीं

तिरूवनंतपुरम। केरल सरकार ने सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद के सुधाकरन के खिलाफ कोई मामला दर्ज करने से आज इंकार कर दिया। गृह मंत्री तिरूवंचूर राधाकृष्णन ने माकपा सदस्य के एस सलीखा द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर कहा कि सरकार सुधाकरन के विचार से सहमत नहीं है लेकिन वह कोई कानूनी कदम भी नहीं उठा सकती क्योंकि सुधाकरन ने यह बयान मस्कट में दिया था। सलीखा ने सुधाकरन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। राधाकृष्णन ने सलीखा के इस आरोप को खारिज कर दिया था कि यूडीएफ सरकार इस मामले में राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन को बचाने की कोशिश कर रही है। बहरहाल, उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ सरकार सुधाकरन की टिप्पणी को न तो स्वीकार करती है और न ही उसे महत्व देती है। सलीखा ने कहा कि सुधाकरन की टिप्पणी पीड़ित का मनोबल गिराने की और मामले में कुरियन को परोक्ष रूप से बचाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि सुधाकरन की टिप्पणी ‘अत्यंत अपमानजनक और केरल की सांस्कृतिक भावना को चुनौती है।’ उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं यह सोच कर चिंतित हैं कि महिलाओं की सुरक्षा संबंधी नया विधेयक जब संसद में पेश किया जाएगा तो उस पर बहस में भाग लेने वाले सांसदों में सुधाकरन भी होंगे। सुधाकरन दो अंतिम पिछले सप्ताह मस्कट में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान की गई सुधाकरन की टिप्पणी की न केवल विपक्ष ने बल्कि कांग्रेस की महिला नेताओं ने भी कड़ी आलोचना की है। कन्नूर से लोकसभा सदस्य सुधाकरन ने लड़की के खिलाफ टिप्पणी की और उसे केरल उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति आर बसंत के कथन से जोड़ा। न्यायमूर्ति बसंत उस दो सदस्यीय पीठ में शामिल थे जिसने वर्ष 2005 में मामले के आरोपियों को बरी किया था। एक टीवी चैनल ने बसंत की बातचीत हाल ही में रिकॉर्ड की थी जिसमें बसंत ने फैसले को सही ठहराया था। उन्होंने यह भी कहा था कि इस बात के सबूत थे कि पीड़िता का बाल वेश्यावृत्ति के लिए उपयोग किया गया था। यह मामला केरल के इदुक्की जिले में स्थित सूर्यनेल्ली की एक लड़की का है जिसका जनवरी 1996 में अपहरण कर विभिन्न जगहों पर ले जाया गया जहां कई लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। हाल ही में इस मामले में एक बार फिर कुरियन का नाम उभरा जब पीड़ित ने अपने वकील को उच्चतम न्यायालय में उनके (कुरियन के) खिलाफ फिर से जांच की मांग करते हुए पुनरीक्षण याचिका दाखिल करने की संभावना तलाशने के लिए पत्र लिखा। कुरियन का दावा है कि उच्चतम न्यायालय उन्हें आरोपों से बरी कर चुका है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:30 AM
रूस में खोज निकाले गये उल्कापिंड के अवशेष

मास्को । रूस की राजधानी मास्को से ।500 किलोमीटर पूर्व चेलियाबिंस्क क्षेत्र में गत 15 फरवरी को गिरे उल्कापिंड के अवशेष आखिरकार खोज निकाले गये है। रूसी वैज्ञानिको के मुताबिक उन्होने उल्कापिंड के 53 टुकडे ढूढ निकाले है। इससे पहले रूस के आपातकाल मंत्रालय के कई गोताखोर एक जमी हुई झील चेबारकुल झील मे उल्कापिंड की तलाश मे गये थे लेकिन पूरी झील मे खोजबीन किये जाने के बावजूद उन्हे अवशेषो का पता नहीं चल पाया था। इसके बाद रूसी विज्ञान अकादमी के सदस्यो ने उल्कापिंड गिरने वाले संभावित क्षेत्र मे कुछ पत्थरों की रासायनिक जांच की जिसके बाद उन्हें पता चला कि ये पत्थर वास्तव मे उल्कापिंड के ही टुकडे है। रूस की संवाद समिति ने रूस की व्ज्ञिान अकादमी के सदस्य विक्टर ग्रोखोवस्की के हवाले से बताया कि उल्कापिंड की खोज मे गये अकादमी के सदस्यों को सफ लता मिल गयी है। उन्होने जिन पत्थर के टुकडों का परीक्षण किया वे उल्कापिंड के ही अवशेष थे। काले रंग के चमकीले टुकडे लंबाई मे एक इंच से भी छोटे है।ये आयरन .क्राइसोलाइट और सल्फाइट के मिश्रण से निर्मित है। अभी तक ऐसा माना जा रहा था कि उल्कापिंड मे से एक बस जितना बडा टुकडा चेबारकुल झील मे गिरा था लेकिन इस खोज से पता चला है कि ये टुकडे बहुत छोटे है।उल्कापिंड के गिरने के साथ ही वैज्ञानिकों के अलावा इस कडाके की ठंड मे कई आम लोगों को उल्कापिंड के अवशेष की तलाश में जुटा देखा जा सकता है। दरअसल उल्कापिंड के टुकडो की कीमत यहां की बाजार मे प्रति ग्राम 2200 डालर बताई जा रही है जो सोने की कीमत से 40 गुणा से अधिक है। उल्कापिंड के टुकडो की कीमत ने यहां के स्थानीय लोगो के अलावा आस पास के इलाको मे रहने वालो की भी नींद उडा दी है। लोग टोलियो मे उल्कापिंड के टुकडेो मे तलाश में जुटे है। गत ।5 फरवरी को यहां उल्का पिंड एक जलते हुए गोले के रूप मे गिरा था जिससे करीब ।।00 लोग घायल हो गये थे और लगभग 4000 घरो की खिडकियो के शीशे टूट गये. थे। उल्कापिंड के 30 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफतार से गिरने की वजह से हुए कंपन को दूर..दूर तक महसूस किया गया । रूस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार उल्कापिंड गिरने से इतना जबरदस्त धमाका हुआ आस..पास के घरो और इमारतो के शीशे टूट गये। प्रवक्ता ने बताया कि अधिकतर लोग टूटे शीशो की चपेट मे आने से से घायल हुए है।श्री यूरेविच के अनुसार उल्कापिंड गिरने की वजह से हुई तबाही के कारण एक अरब रूबल के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वर्ष ।908 मे साइबेरिया मे उल्कापिंड गिरने से 2000 वर्गमील से ज्यदा क्षेत्र मे बर्बादी हुई थी। जिस जगह पर यह उल्कापिंड गिरा था उससे 200 किलोमीटर दूर तक खिडकियो के शीशे टूट गये थे ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:31 AM
पड़ोसी के बाथरूम में गुप्त कैमरा लगाने के आरोप में इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार

तिरूवनंतपुरम। पुलिस ने 44 वर्षीय एक इलेक्ट्रीशियन को उसके पड़ोसी के बाथरूम में गुप्त कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रघुनाथ नामक इलेक्ट्रीशियन अपने पड़ोसी के बाथरूम में वॉटर हीटर लगाने गया था। उसने हीटर के आल्टोमीटर बॉक्स में एक नन्हा कैमरा भी लगा दिया ताकि बाथरूम की तस्वीरें ली जा सकें। कैमरे में नन्हा रेडियो एवी ट्रांसमीटर लगा था जो बाथरूम की तस्वीरें ले कर इलेक्ट्रीशियन के मकान में लगे रिसीवर तक भेजता था। रिसीवर कंप्यूटर से जुड़ा था। बताया जाता है कि इलेक्ट्रीशियन करीब आठ माह से पड़ोसी के बाथरूम की गतिविधियों को कथित कैमरे की मदद से अपने कंप्यूटर पर देख रहा था। पुलिस ने उसके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त कर साइबर फॉरेन्सिक जांच के लिए रख दी है। पड़ोसी के घर में दो बहनें अपने बच्चों के साथ रहती हैं जिनके पति विदेशों में काम करते हैं। उनमें से एक बहन ने कैमरा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या इलेक्ट्रीशियन ने और भी घरों में ऐसे कैमरे लगाए थे। इस इलेक्ट्रीशियन को कल गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून का उल्लंघन करने, महिला की मर्यादा भंग करने, निजता में खलल डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:34 AM
फोन टैप मामले की न्यायिक जांच हो : धूमल

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा के शासनकाल में हुए कथित फोन टैपिंग मामले की उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कल कहा था कि एक समिति ने पाया है कि धूमल की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासनकाल में 1000 से अधिक राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों और पत्रकारों की फोन टैपिंग हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की जानकारी के बिना टैपिंग नहीं की जा सकती थी। धूमल तब गृह मंत्री भी थे। धूमल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उन लोगों के नामों का खुलासा करने को कहा, जिनके फोन कथित तौर पर टैप किए गए। उन्होंने कहा ‘वीरभद्र सिंह ने तब कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं जताई जब उनके शासनकाल में मेरे और अन्य भाजपा नेताओं के फोन टैप किए गए।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टेलीग्राफ कानून 1885 के तहत असामाजिक तत्वों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फोन टैपिंग पुलिस का विशेषाधिकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2010 से यह मुद्दा उठा रही है और उसने तत्कालीन राष्ट्रपति को एक पत्र लिख कर मामले की जांच के लिए आग्रह भी किया था, क्योंकि टेलीग्राफ विभाग केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:34 AM
त्रिपुरा में चुनाव बाद हिंसा में शामिल है माकपा : कांग्रेस

अगरतला। त्रिपुरा में विपक्षी कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि सत्तारूढ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) चुनावी हिंसा में संलिप्त है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुदीप रॉय बर्मन ने संवाददाताओं से कहा, ‘सत्तारूढ पार्टी (माकपा) हिंसा में संलिप्त है और आतंक का माहौल पैदा कर रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा कार्यकर्ताओं की ओर से की गई आगजनी में कई विपक्षी नेता झुलस गए हैं। रॉय ने दावा किया कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी अपने सहयोगी दलों आईएनपीटी और एनसीटी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:35 AM
पाक वापस जाने की अनुमति न मिलने पर पाकिस्तानी महिला पहुंची अदालत

मुंबई। पाकिस्तान की एक महिला ने वापसी की अनुमति न देने के अधिकारियों के फैसले को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। रशीदा तिनवाला नामक यह महिला नकली भारतीय नोट रखने के एक मामले में 30 माह तक जेल में रहने के बाद बरी की जा चुकी है। उसके वकील शाम केशवानी ने बताया कि रशीदा दिसंबर 2009 में भारत आई थी। उसका दावा है कि वह तलाकशुदा है, उसके तीन बच्चे कराची में अपने नाना नानी के पास रह रहे हैं और उसके पास धन भी नहीं है। मुंबई में वह इमारतों की सीढियों पर रहती है। महिला का दावा है कि अधिकारियों ने उसे सीमा शुल्क कानून के तहत दर्ज नकली नोटों की तस्करी के मामले में उस पर लगाया गया चार लाख रूपये का जुर्माना न भरने तक भारत से जाने की अनुमति देने से मना कर दिया है। उसका कहना है कि न तो उसके पास कोई धन है, न संपत्ति और न ही यहां उसका कोई रिश्तेदार है जो उसकी मदद कर सके। महिला की याचिका कल सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति अभय ओका की पीठ के समक्ष आई जिन्होंने केंद्र सरकार से तीन सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा। रशीदा तिनवाला ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक आदेश को तथा पुलिस की विशेष शाखा के उस संवाद को चुनौती दी है जिसमें उसे उसके देश जाने की अनुमति देने से मना कर दिया गया था। याचिका में रशीदा ने कहा है कि वह 21 दिसंबर 2009 को मुहर्रम के दौरान एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए कराची से मुंबई आई थी। दो दिन बाद डीआरआई ने उसे 18 लाख रूपये मूल्य के नकली भारतीय नोट रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। रशीदा का कहना है कि अर्थाभाव के कारण उसने जमानत नहीं मांगी और भारत में उसका कोई रिश्तेदार भी नहीं है। फास्ट ट्रैक अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा चला और 30 माह जेल में बिताने के बाद उसे अदालत ने 13 अप्रैल 2012 को सभी आरोपों से बरी कर दिया। बहरहाल, नकली नोटों की तस्करी के लिए एक अन्य अदालत में उसके खिलाफ सीमा शुल्क कानून के तहत मामला लंबित था। रशीदा के अनुसार, इस मामले में उसने खुद पर लगाया गया आरोप इसलिए स्वीकार कर लिया क्योंकि उसे अपने देश जाने की जल्दी है। अदालत ने उसे दो साल आठ माह की सजा सुनाई लेकिन विचाराधीन के तौर पर वह इतनी ही अवधि तक जेल में बंद थी इसलिए उसे रिहा कर दिया गया। शाम केशवानी ने कहा कि निचली अदालत ने उसे बरी करने के बाद उसका पासपोर्ट लौटा दिया। तब वह वापसी की अनुमति लेने के लिए पुलिस की विशेष शाखा के पास गई। लेकिन उसे राजस्व खुफिया निदेशालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने को कहा गया। डीआरआई ने यह कहते हुए रशीदा तिनवाला को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया कि सीमाशुल्क विभाग ने उस पर चार लाख रूपये का जुर्माना लगाया है और जब तक वह जुर्माना नहीं देती, तब तक भारत से जा नहीं सकती। केशवानी का तर्क है कि सीमाशुल्क कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसके तहत जाने की अनुमति न दी जा सके। अगर कोई व्यक्ति जुर्माना नहीं देता है तो उसकी चल या अचल संपत्ति कुर्क की जा सकती है। लेकिन रशीदा तिनवाला के पास यहां कोई संपत्ति भी नहीं है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:36 AM
कैदी की निर्वस्त्र तस्वीर : पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग ने कहा जांच के लिए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग ने आज जेल महानिरीक्षक से दमदम केंद्रीय जेल के एक कैदी की उस निर्वस्त्र तस्वीर की जांच करने को कहा है जो एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित हुई है। अखबार में तस्वीर के प्रकाशन के साथ आरोप लगाया गया है कि कैदी को हथकड़ी लगाई गई, उसके कपड़े उतारे गए और उसे पीटा गया। राज्य मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव सुजय हलदर ने बताया, ‘हमने अखबार में तस्वीर देखी। हमने जेल महानिरीक्षक रणवीर कुमार से मामले की जांच करने और दो सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।’ संपर्क करने पर जेल महानिरीक्षक ने कहा ‘मुझे जांच करने दीजिये, उसके बाद ही मैं कुछ कह सकूंगा।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:36 AM
भारतीय अधिकारियों के साथ सहयोग को तैयार : फिनमेकानिका

नई दिल्ली। अतिविशिष्ठि लोगों के लिए 3,600 करोड़ रूपये के हेलीकाप्टर सौदे से जुडे आरोपों के बीच इटली की कंपनी फिनमेकानिका ने आज कहा कि वह मामले को स्पष्ट करने के लिए भारतीय अधिकारियों से सहयोग करने को तैयार है। इस घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने वाली अगस्ता वेस्टलैण्ड, फिनमेकानिका समूह का हिस्सा है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘फिनमेकानिका मामले को स्पष्ट करने के लिए भारतीय अधिकारियों से सहयोग करने को तैयार है और वह इस तरह के जांच में सभी उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं के तहत सहयोग करेगी।’ फिनमेकानिका ने कहा कि उसे विश्वास है कि अगस्ता वेस्टलैण्ड इस बात को प्रदर्शित करेगी कि उसने भारतीय कानून एवं आचार सिद्धांतों का पालन किया। बयान के अनुसार, भारत में 40 वर्षो के परिचालन के दौरान कंपनी ने ठीक ढंग से काम किया। इसके साथ ही फिनमेकानिका इस बात पर जोर देती है कि वह कई वर्षो से भारत में प्रबंधन और परिचालनात्मक स्वायत्ता के साथ काम कर रही है और आगे भी काम करेगी और भारतीय कानून एवं समूह के आचार सिद्धांतों का पूरी तरह से पालन करेगी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:37 AM
‘फायदेमंद’ रही वकील से सीबीआई की मुलाकात

नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर घोटाले में भारतीयों की भूमिका की जांच के सिलसिले में आज इटली पहुंची सीबीआई की टीम ने अपने वकील से मुलाकात की और इसे ‘फायदेमंद’ बताया । सीबीआई में उच्च-स्तरीय सूत्रों ने कहा कि टीम ने इतालवी सरकार और वहां की अदालतों में भारत के मामले की पैरवी के लिए चुने गए वकील से मुलाकात की । उन्होंने मुलाकात को ‘फायदेमंद’ बताया । सूत्रों ने कहा कि इटली के कानून को समझने और हेलीकॉप्टर की आपूर्ति करने वाली कंपनी से तेजी से दस्तावेज हासिल कर पाने के मकसद से एक वकील की मदद ली गयी है । उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वकील इटली की अदालत में दस्तावेज हासिल करने के लिए भारत का पक्ष रखेंगे । सीबीआई की जो टीम इटली गयी है उसमें एक डीआईजी और एक विधि अधिकारी के अलावा रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी और विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी शामिल हैं । सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने रोम स्थित भारतीय दूतावास की भी मदद मांगी है । रोम स्थित भारतीय दूतावास भी सीबीआई को अदालत के आधिकारिक दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाया है जिसकी वजह से जांच एजेंसी को इंटरपोल की मदद लेनी पड़ी । लेकिन इंटरपोल से भी इस मामले में कोई मदद नहीं मिल पायी क्योंकि सीबीआई ने कोई नियमित केस नहीं दर्ज किया है ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:37 AM
फोर्ड ने एंडेवर का नया संस्करण उतारा, कीमत 23.2 लाख रु.

नई दिल्ली। कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल एंडेवर का एक नया संस्करण आज पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 23.2 लाख रुपये है। फिगो और क्लासिक सहित विभिन्न माडलों की कारों का विनिर्माण करने वाली कंपनी ने पांच सेलेब्रिटियों के साथ एंडेवर के नवीनतम संस्करण एंडेवर आलटेरेने को लेकर एक कार्यक्रम पेश करने के लिए नेशनल जियोग्राफिक चैनल के साथ गठजोड़ करने की भी घोषणा की। कंपनी ने एंडेवर का नया संस्करण ऐसे समय में पेश किया है जब फोर्ड देश में अपनी बिक्री बढाने के लिए ग्राहकों तक पहुंच बढाने के प्रयास में लगी है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:38 AM
श्रीलंका ने प्रभाकरण के बेटे की मौत पर बनी डाक्यूमेंट्री को किया खारिज

कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने एक ब्रिटिश खबरिया चैनल की लिबरशेन टाईगर्स आफ तमिल ईलम (लिट्टे) के प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण के 12 साल के बेटे की सुनियोजित हत्या संबन्धी एक डॉक्यूमेंट्री को झूठी, अर्धसत्य और अटकलों के विविध रूप करार देते हुए खारिज कर दिया है। चैनल चार की ‘नो वार जोन-द किलिंग फील्ड्स आफ श्रीलंका’ नामक डाक्यूमेंट्री मार्च में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के अगले सत्र में दिखायी जाएगी। इन तस्वीरों से तमिल टाईगर्स विद्रोहियों के खिलाफ अंतिम चरण के अभियान के दौरान श्रीलंका के सशस्त्र बल के बर्ताव पर फिर सवाल पैदा हो गया। साथ ही, यह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में एक गंभीर प्रस्ताव से दो दो हाथ करने की सरकार की कोशिश पर दूसरा झटका है। एक फोटो में बालचंद्रन प्रभाकरण एक बंकर में श्रीलंका के सैनिकों की हिरासत में जिंदा नजर आ रहा है, कुछ ही घंटे बाद की तस्वीर में वह मरा पड़ा है और उसकी छाती गोलियों से छलनी की गयी है। इसे झूठ करार देते हुए सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रूवान वानिगासूरिया ने कहा कि सबसे रोचक बात तो यह है कि जब यूनएनएचआरसी की बैठक समीप आती है तब ऐसी बातें सामने आ जाती हैं और उसके बाद सब ठंडा पड़ जाता है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:38 AM
वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे की जेपीसी जांच से परहेज नहीं : कमलनाथ

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने में उसे कोई परहेज नहीं है। वह ऐसी कोई भी जांच कराने को तैयार है जिसमें सभी को तसल्ली हो सके। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने इस महीने की 21 तारीख से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें किसी भी मुद्दे पर चर्चा से परहेज नहीं है । लेकिन हम चाहते हैं कि सदन चले । सभी राजनीतिक दल भी यही चाहते हैं।’ विभिन्न राजनीतिक दलों के वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे में कथित रिश्वत दिये जाने की जेपीसी जांच की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसे किसी जांच से परहेज नहीं है जिससे सभी को तसल्ली हो जाए। अगर सभी दल यह मांग करते हैं तो हमारा रूख हेलिकाप्टर सौदे की जेपीसी से जांच कराने के बारे में खुला है। हम जांच की रूपरेखा के बारे में सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या संसद के बजट सत्र के दौरान लोकपाल विधेयक या महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जा सकेगा, कमलनाथ ने कहा कि यह दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण विधेयक है। इस पर आमसहमति नहीं है लेकिन हमारा मानना है कि कुल मिलाकर सहमति तो बन ही सकती है। ‘हमारा प्रयास रहेगा कि इन्हें पारित कराया जाए।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:39 AM
नक्सल हिंसा प्रभावित राज्यों की बैठक कल

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सल हिंसा प्रभावित राज्यों के शीर्ष पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कल बैठक बुलायी है । बैठक में नक्सल रोधी अभियान की समीक्षा होगी । छत्तीसगढ, झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों की इस बैठक में माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में सुरक्षा हालात और विकास गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी । सूत्रों ने बताया कि बैठक में राज्य पुलिस और केन्द्रीय बलों के बीच समन्वय के मुद्दे पर चर्चा होगी और नक्सलियों से निपटने की रणनीति पर बातचीत की जाएगी । माओवादी हिंसा प्रभावित इलाकों में मोबाइल टेलीफोन टावर लगाने तथा सडक संपर्क बेहतर बनाने के उपायों पर भी चर्चा होगी । उक्त राज्यों में 64 जिलों के 270 थानाक्षेत्र नक्सल हिंसा से प्रभावित हैं।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:39 AM
बच्ची के जन्म पर पूरा शुल्क माफ कर देता है पुणे का एक अस्पताल

पुणे। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के प्रयासों के तहत एक अनूठे अभियान की मिसाल पेश करते हुये पुणे का एक अस्पताल यहां किसी भी बच्ची के जन्म लेने पर अपना पूरा शुल्क माफ कर देता है। पुणे के पास हडपसर में इस ‘सामान्य एवं मातृत्व संबंधी अस्पताल’ चलाने वाले डॉ. गणेश रक बच्ची के जन्म का उत्सव मनाने के लिये अस्पताल में भर्ती होने का शुल्क पूरी तरह छोड़ देते हैं। उनके अस्पतालकर्मी मां के रिश्तेदारों में मिठाईयां बांटते हैं। डॉ. गणेश ने बताया, ‘मैंने बच्ची के जन्म लेने पर रिश्तेदारों की ओर से मां एवं बच्ची के प्रति बरते जाने वाले उदासीन रवैये के दुख को समझते हुये बच्ची को जन्म देने वाली महिलाओं के लिये अस्पताल का पूरा शुल्क माफ कर देने का फैसला किया।’ उन्होंने पिछले साल से अबतक ऐसे 144 मामलों में पूरा शुल्क माफ कर दिया है। डॉ. गणेश पुणे के उपनगरीय इलाके में ‘मेडिकेयर’ अस्पताल चलाते हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी भी गर्भवती महिला से लगातार बेटे को जन्म देने की अपेक्षा किये जाने को देखना बहुत दुखद अनुभव है। बेटे के जन्म पर अस्पताल में रिश्तेदारों की खुशी साफ देखी जा सकती है। इसके उलट बेटी के जन्म पर सन्नाटे सा माहौल दिखता है।’ डॉ. गणेश ने कहा, ‘मैंने बेटी को जन्म देने वाली मांओं को लगातार रोते हुये देखा है। बेटे के जन्म पर तुरंत अस्पताल का शुल्क अदा करने वाले रिश्तेदारों को बेटी के जन्म के वक्त शुल्क अदा करने की कोई जल्दी नहीं होती है। बच्ची को जन्म देने वाली मां को अस्पताल से ले जाने में भी जानबूझकर देर की जाती है।’ उन्होंने कहा कि इस नकारात्मक सोच को चुनौती देने के साथ ही बच्ची के जन्म पर मातम मानाने वाले रिश्तेदारों को शर्मसार करने के लिये अस्पताल ने बच्चियों के जन्म पर अस्पताल शुल्क नहीं लेने का फैसला किया। डॉ. गणेश ने कहा, ‘शुरू में आपत्ति जताने के बाद अन्य चिकित्सक भी इस अभियान में शामिल हो गये।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:39 AM
धोनी व्यस्त होने के कारण बी काम परीक्षा में नहीं बैठ सके

रांची। क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बी काम डिग्री के पहले सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने में असफल रहे। धोनी ने पांच साल पहले शहर के सेंट जेवियर्स कालेज में इस कोर्स के लिये दाखिला लिया था। वह छह में से एक भी सेमेस्टर पास नहीं कर पाये क्योंकि क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह इनसे अनुपस्थित रहे। उनके पहले सेमेस्टर के परिणाम में अनुपस्थित लिखा हुआ है। सेंट जेवियर्स कालेज के प्रिंसिपल निकोलस टेटे ने कल यहां चौथे दीक्षांत समारोह के दौरान 1790 छात्रों को डिग्री प्रदान करने के बाद कहा, ‘हां, वह भी उन छात्रों में शामिल था, जिन्हें डिग्री मिली।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी ने 2008 में तीन साल के कोर्स के लिये दाखिला लिया था, जो पांच साल तक प्रभावी होता है। वह अगर कोर्स पूरा करना चाहता है तो वह दोबारा इसका नवीनीकरण कर सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पहले सेमेस्टर में उसके लिये पढाई के नोट तैयार किये थे और उसे भेज दिया था। लेकिन उसने जवाब नहीं दिया।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:40 AM
ब्रिटेन औद्योगिक शहरों के संबंध में भारत के साथ काम करने का इच्छुक:शर्मा

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज कहा कि ब्रिटेन विनिर्माण क्षेत्र के लिए निवेश क्षेत्र के विकास में सहायता प्रदान करने का इच्छुक है। शर्मा ने यहां भारत-ब्रिटेन मुख्य कार्यपालक मंच में कहा ‘‘ब्रिटेन ने राष्ट्रीय विनिर्माण निवेश क्षेत्र (एनएमआईजेड) या औद्योगिक शहर स्थापित करने के लिए भारत के साथ सहयोग करने में रुचि दिखाई है।’ उन्होंने कहा कि इनमें से दो निवेश क्षेत्र प्रस्तावित बेंगलूर-मुंबई औद्योगिक गलियारे के आसपास बनेंगे जो दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे से जुड़ेगा। एक निवेश क्षेत्र बेंगलूर के पास सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ा क्षेत्र होगा और दूसरा विनिर्माण एवं निवेश क्षेत्र होगा जिसे कर्नाटक के तुमकुर में बनाने की स्वीकृति मिली है। इस बैठक की अध्यक्षता टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन ताटा और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के मुख्य कार्यकारी पीटर सैंड्स ने की। बैठक में गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज, आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर, आईटीसी समूह के अध्यक्ष वाई सी देवेश्वर और बालफोर बेटी पीएलसी के मुख्य कार्यकारी इयान पी टायलर आदि शामिल थे। शर्मा ने कहा, ‘उम्मीद है कि ब्रिटेन को नैनोटेक्नोलाजी, वैमानिकी, जैव-प्रौद्योगिकी, उर्जा और जीव विज्ञान समेत विभिन्न क्षेत्रों में जो अनुभव है उसका उपयोग किया जा सकेगा।’ कल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा था कि वह चाहते हैं कि ब्रिटेन की कंपनियां भारत को मुंबई और बेंगलूर के बीच 1,000 किलोमीटर के गलियारे के आसपास नए शहर और क्षेत्र विकसित करने में मदद करें।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:40 AM
शिक्षा का अधिकार कानून नर्सरी की प्रवेश प्रक्रिया पर लागू नहीं होता : उच्च न्यायालय

नई दिल्ली। अपने एक ऐतिहासिक फैसले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि शिक्षा का अधिकार कानून एवं तत्पश्चात जारी सरकारी अधिसूचनाएं गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले पर लागू नहीं होतीं। राष्ट्रीय राजधानी में नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करने वाले इस फैसले में हालांकि स्पष्ट किया गया है कि आरटीई कानून नर्सरी समेत प्रारंभिक कक्षाओं में दाखिले में कमजोर तबकों के बच्चों के आरक्षण से जुड़ी चीजें देखेगा। मुख्य न्यायाधीश डी मुरुगसेन और न्यायमूर्ति वी के जैन की पीठ ने कहा, ‘संविधान के अनुच्छेद 21-ए (शिक्षा का अधिकार) के प्रावधानों तथा बच्चो को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार काननू की योजना के मद्देनजर इस निष्कर्ष से बचा नहीं जा सकता कि जहां तक निजी गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के बारे में शिक्षा का अधिकार कानून का संबंध है तो कक्षा में 25 फीसदी तक सीटे कमजोर तबकों के बच्चों के दाखिले के लिये सुरक्षित रखने के अलावा उसके प्रावधान (कानून के प्रावधान) ऐसे विद्यालयों में (स्कूल पूर्व एवं प्रारंभिक) कक्षाओं में दाखिले पर लागू नहीं होंगे।’ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सोशल ज्यूरिस्ट और दिल्ली बाल अधिकार रक्षा आयोग की जनहित याचिकाओं का निबटारा करते हुये न्यायालय ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और शिक्षा निदेशालय की अधिसूचनाएं रद्द करने से इनकार कर दिया और कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून की तरह ही वे भी नर्सरी दाखिले पर लागू नहीं होती हैं। तैंतीस पृष्ठ के अपने फैसले में अदालत ने केंद्र सरकार की यह दलील मंजूर कर ली कि बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीआई कानून) 6 साल से 14 साल की आयुवर्ग के बच्चों पर लागू है और राज्य सरकार नर्सरी में प्रवेश के बारे में नीतियां बनाने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि पीठ ने केंद्र सरकार से कहा कि नर्सरी शिक्षा को भी शामिल करने के लिए वह कानून में संशोधन करने पर विचार करे। न्यायालय ने कहा कि विद्यालयों को अध्ययन की दुकानें चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि यह बच्चों को समान अवसर प्रदान करने में घातक होगा। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अगर नर्सरी प्रवेश के विषय को इस कानून में शामिल नहीं किया जाता तो यह कानून को निरर्थक बना देगा। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सोशल ज्यूरिस्ट और दिल्ली बाल अधिकार रक्षा आयोग ने जनहित याचिकाएं दाखिल कर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दिल्ली सरकार की दो अधिसूचनाओं को चुनौती दी थी। एनजीओ का कहना था कि मंत्रालय ने 23 नवंबर, 2010 को आरटीई कानून के तहत दिशानिर्देश जारी किये थे जिसमें स्कूलों को अपने प्रवेश मानक बनाने की अनुमति दी गयी थी। संगठन के अनुसार दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने भी बाद में इसी तरह के दिशानिर्देश जारी किये। एनजीओ ने याचिका में आरोप लगाया था कि अधिसूचनाओं ने आरटीई कानून को निरर्थक कर दिया क्योंकि गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को नर्सरी प्रवेश के लिए अपने खुद के मानक तय करने की अनुमति दी गयी। याचिका में आरोप लगाया था कि अधिसूचनाओं में सभी गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को बच्चों के वर्गीकरण के आधार पर अपने खुद के नर्सरी प्रवेश मानक बनाने की पूरी तरह स्वतंत्रता दी गयी है। संगठन ने कहा कि लेकिन आरटीई कानून में प्रवेश में बच्चों के वर्गीकरण पर विशेष रूप से पाबंदी है। संगठन का कहना है कि कुछ स्कूल अब भी धर्म, पूर्व छात्र या भाई..बहन के मानकों के आधार पर प्रवेश में तरजीह देते हैं। हालांकि निजी स्कूलों के एक संघ ने जनहित याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि निजी स्कूलों को प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:42 AM
ग्वादर समझौता क्षेत्रीय स्थिरिता में मददगार: चीन

बीजिंग। पाकिस्तान में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के एक दिन बाद आज चीन ने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय स्थिरता एवं विकास को कायम रखने तथा द्विपक्षीय सहयोग को बढाने में सहायक है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रबंधन के अधिकार का हस्तांतरण एक कारोबारी परियोजना है और यह चीन-पाकिस्तान के बीच व्यापार एवं आर्थिक सहयोग के तहत आती है।’ दोनों देशों ने ग्वादर बंदरगाह के प्रबंधन की जिम्मेदारी चीन की कंपनी चाइना ओवरसीज पोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड को देने से जुड़े समझौते पर कल इस्लामाबाद में हस्ताक्षर किए। अब बलूचिस्तान प्रांत में पड़ने वाले इस बंदरगाह के प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी चीनी कंपनी के पास होगी और मुनाफे को वह पाकिस्तान के साथ साझा करेगी। इस समझौते के बारे में होंग ने कहा, ‘चीन और पाकिस्तान के बीच सहयोग का बढना न सिर्फ दोनों देशों के हित में है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता एवं विकास को कायम रखने में भी मददगार है।’ होंग ने कहा, ‘चीन की कंपनियां पाकिस्तान के साथ कई क्षेत्रों में लंबे से सक्रियता के साथ सहयोग करती रही हैं।’ इसी साल 30 जनवरी को पाकिस्तान सरकार ने ग्वादर बंदरगाह के प्रबंधन की जिम्मेदारी सिंगापुर से चीन को देने को मंजूरी दी थी। इस बंदरगाह के निर्माण भी में चीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। चीन ने इस बंदरगाह के निर्माण के लिए शुरुआती बजट की 25 करोड़ डालर की 75 फीसदी राशि का भुगतान किया था। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस महीने कहा था कि पाकिस्तान का यह फैसला भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय है। एंटनी ने कहा, ‘पाकिस्तान के आग्रह पर चीन बंदरगाह का निर्माण कर रहा है। एक वाक्य में कहा जा सकता कि यह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:42 AM
पार्क स्ट्रीट सामूहिक बलात्कार मामले में तीन के खिलाफ आरोप तय

कोलकाता। पार्क स्ट्रीट सामूहिक बलात्कार मामले में करीब एक साल बाद एक त्वरित अदालत ने आज यहां तीन आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप तय किए। अदालत ने आरोपियों निषाद खान उर्फ रूमन खान, नसीर खान और सुमीत बजाज के खिलाफ आरोप तय किए। तीनों पांच फरवरी 2012 की रात पार्क स्ट्रीट में एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। मामले के दो अन्य आरोपी कादिर खान और मोहम्मद अली फरार हैं। बजाज पर जहां आपराधिक षड्यंत्र और सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया गया है वहीं निषाद और नसीर पर सामूहिक बलात्कार, आपराधिक षड्यंत्र, चोट पहुंचाने, भयभीत करने आदि के आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित 37 वर्षीय मां है जो अपने दो बच्चों की जिम्मेदारी अकेले उठा रही है। उसका पांच छह फरवरी 2012 की मध्यरात्रि को चलती कार में हथियार दिखा कर कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि यह मामला उनकी सरकार की छवि खराब करने के लिए गढा गया है। ममता के आरोप से खासा विवाद उठ गया था। बहरहाल, पुलिस के एक दल ने तत्कालीन पुलिस आयुक्त (अपराध) दमयन्ती सेन की अगुवाई में इस मामले की गुत्थी सुलझाई और तीन आरोपियों को पकड़ लिया। सेन का बाद में बैरकपुर के डीआईजी (प्रशिक्षण) पद पर तबादला कर दिया गया। यह पद पुलिस के गलियारे में कम महत्वपूर्ण माना जाता है। इस साल के शुरू में उच्चतम न्यायालय ने बजाज और नसीर के जमानत मांगने पर उन्हें राहत देने से मना कर दिया था। मामले की सुनवाई दो मार्च से शुरू होगी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:43 AM
संसद में शिंदे के विरोध के भाजपा के फैसले को खास तवज्जो नहीं दी सरकार ने

नई दिल्ली। हिन्दू आतंकवाद संबंधी सुशील कुमार शिंदे की विवादास्पद टिप्पणी पर गृह मंत्री का संसद में विरोध करने के भाजपा के निर्णय को खास तवज्जो नहीं देते हुए सरकार ने आज कहा कि जब यह विषय संसद में आयेगा तब देखेंगे। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद नहीं चलने देने का हाल में आया चलन काफी गलत है। संसद किसी एक राजनीतिक दल की नहीं है। सभी राजनीतिक दल यहां महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह हिन्दू आतंकवाद पर शिंदे के बयान का समर्थन करते हैं, कमलनाथ ने कहा, ‘लोकसभा में सदन के नेता ने जो कुछ कहा, मैं उससे इत्तेफाक रखता हूं। लेकिन कुछ बातें उठी है और संसद में जब यह विषय आयेगा तब देखेंगे।’ गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले भाजपा ने आज फैसला किया कि वह ‘हिन्दू आतंकवाद’ संबंधी सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपना विरोधी उस समय तक जारी रखेगी जब तक कि गृह मंत्री माफी नहीं मांगते। पार्टी ने बुधवार को उनके निवास तक विरोध प्रदर्शन निकालने का भी निर्णय किया है। पार्टी ने निर्णय किया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर ‘हिन्दू आतंक’ के प्रशिक्षण शिविर चलाने की शिंदे की टिप्पणी के लिए गृह मंत्री पर माफी मांगने का दबाव बनाया जाएगा। लेकिन इस मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:43 AM
प्रेमजी मानव सेवा के लिए और अधिक धन देंगे

बेंगलूर। विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने आज कहा कि वह मानव सेवा के लिए और धन देंगे क्योंकि उनका फाउंडेशन देश में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली में समरूपता और गुणवत्ता बढाने की दिशा में काम कर रहा है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रेमजी ने 2010 में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी में से विप्रो के 8.7 फीसद के बराबर शेयर सेवा कार्य के लिए दान में दिये जिससे इस फाउंडेश का मूल कोष स्थापित हुआ। प्रेमजी ने कहा कि पिछले दो साल में हुए विकास से गतिविधियां बढाने का भरोसा पैदा हुआ है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:44 AM
अफजल के परिवार को उसका शव सौंपना न्याय संगत: शरद यादव

भोपाल। राजग संयोजक एवं जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने आज यहां कहा कि अफजल गुरू का शव उनके परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप देना चाहिए। यादव ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है। प्रदेश जद (यू) कार्यालय में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यादव ने कहा, ‘वह कश्मीर के अंदर की स्थितियां नहीं जानते, लेकिन उनकी विनती है कि यदि परिवार ने अफजल का शव उसके गांव में अंतिम संस्कार के लिए मांगा है, तो उन्हें उसे दे दिया जाना चाहिए, उन्हें यह बात न्याय संगत लगती है।’ उन्होंने कहा कि फांसी के मामले में कानून का पूरी तरह अमल किया जाना चाहिए। कानून में यदि फांसी के बाद परिवार को शव सौंपने का प्रावधान है, तो उसका पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आतंकवादी अजमल कसाब के परिवार को फांसी की पूर्व सूचना दी गई थी, तो फिर अफजल के परिवार को समय पर इसकी सूचना क्यों नहीं दी गयी और फांसी होने के बाद ही यह सूचना क्यों पहुंची।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:44 AM
छोटे हवाईअड्डों पर भी आवाजाही होगी आसान

नई दिल्ली। कई छोटे शहरों में स्थित हवाईअड्डों पर जल्द ही विश्वस्तरीय चेक-इन एवं अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इसके लिए आईटी समाधान उपलब्ध कराने वाली सीटा से गठबंधन किया है। सीटा के अध्यक्ष (पश्चिम एशिया, भारत और अफ्रीका) हनी एल. असद ने यहां कहा, ‘सीटा ने 25 हवाईअड्डों पर कामन यूज पैसेंजर प्रोसेसिंग सिस्टम्स (कप्स) लगाने के लिए एएआई से साझीदारी की है। इससे लाखों यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।’ सीटा 1952 से ही भारत में मौजूद है और सीटा की इसी तरह की यात्री प्रणालियों को देशभर में एएआई के 13 हवाईअड्डों पर लागू करने के बाद यह घोषणा की गई है। कंपनी यह प्रणाली चंडीगढ, मेंगलूर, इंदौर, पुणे, पोर्ट ब्लेयर, वडोदरा, जम्मू, पटना, रांची, बगडोगरा, इंफाल, विशाखापत्तनम, अगरतला, मदुरै, भोपाल, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, डिब्रूगढ, लेह, राजकोट, तिरुपति और सिलचर में चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। इस मौके पर एएआई के चेयरमैन वीपी अग्रवाल ने कहा कि भारत ने सुदूर इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए, हमें हवाईअड्डा ढांचे पर काम करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:45 AM
साल भर में बनकर तैयार हो जायेगा राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क : चिदंबरम

इंदौर। सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. आर. चिदंबरम ने उम्मीद जतायी कि राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना एक साल के भीतर पूरी हो जायेगी। 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की इस परियोजना के जरिये खासकर ज्ञान और अनुसंधान क्षेत्र के 1,500 भारतीय संस्थानों को उच्च गति वाली फाइबर आप्टिक्स तकनीक से आपस में जोड़ा जाना है। चिदंबरम ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क से अब तक देश के 964 संस्थानों को जोड़ा जा चुका है। साल भर के भीतर इससे सभी 1,500 संस्थानों को जोड़ दिया जायेगा और यह दुनिया के उम्दा नेटवर्कों की कतार में आ जायेगा।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क से जुडे संस्थानों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी समेत अलग-अलग क्षेत्रों की सूचनाओं का लेन..देन बेहद आसानी से किया जा सकेगा। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने बताया, ‘राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क को यूरोपियन यूनियन की ग्रिड से जोड़ दिया गया है। इससे अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में भारत की भूमिका में बड़ा इजाफा होगा।’ राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क परियोजना के पहले चरण की शुरूआत अप्रैल 2009 में की गयी थी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:45 AM
अशोक लेलैंड जुलाई तक भारत में पेश करेगी आविया ट्रक

नई दिल्ली। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने आज कहा कि वह जुलाई तक भारत में आविया श्रृंखला की ट्रक पेश करेगी। कंपनी को नए उत्पाद के जरिए अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार में सुधार आने की उम्मीद है। अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के दसारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस साल के लिए हमारे पास कुछ नए उत्पाद हैं। इस साल जुलाई तक हमारी आविया श्रृंखला की ट्रक पेश होनी है।’ उन्होंने कहा कि आविया ट्रक उत्तराखंड के पंत नगर के विनिर्माण संयंत्र में बनेगी। कंपनी ने 2006 में यूरोपीय वाहन निर्माता से आविया ट्रक कारोबार की इकाई खरीदी थी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:46 AM
अफगानिस्तान में पाकिस्तान तालिबान का ‘कमांडर’ गिरफ्तार

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में पाकिस्तान तालिबान के एक ‘शीर्ष कमांडर’ को गिरफ्तार किया गया है। एक अफगान सुरक्षा अधिकारी ने आज बताया कि मौलवी फकीर मोहम्मद को बीते सप्ताहांत पाकिस्तानी सीमा से लगे नांगरहार प्रांत से गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान के दो खुफिया अधिकारियों ने भी मोहम्मद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मोहम्मद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का शीर्ष स्यंभू कमांडर रहा है। वह वह 2011 में तालिबान के शीर्ष नेतृत्व से यह कहकर अलग हो गया था कि आतंकी समूह पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत कर रहा है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:46 AM
हेलीकॉप्टर करार में कहीं न कहीं, कुछ न कुछ तो हुआ है: एंटनी

नई दिल्ली। एक दर्जन वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में गड़बड़ी का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि 3,600 करोड़ रुपए के इस करार में ‘कहीं न कहीं, कुछ न कुछ तो हुआ है’ । एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा, ‘हमने हर प्रक्रिया पूरी की है । रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायुसेना, एसपीजी सहित हर किसी की ओर से सारी सावधानियां बरतने के बावजूद एक चीज बड़ी साफ है कि कहीं न कहीं, कुछ न कुछ तो हुआ है ।’ कथित हेलीकॉप्टर घोटाले की सरकारी जांच में हुई प्रगति के बाबत किए गए सवालों के जवाब में रक्षा मंत्री ने यह टिप्पणी की । एंटनी ने कहा कि इटली के जांच अधिकारियों द्वारा फिनमेकेनिका के सीईओ ग्यूसेप्पे ओरसी और अगस्टा वेस्टलैंड के सीईओ ब्रूनो स्पैगनॉलिनी की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने इतालवी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है । एडब्ल्यू-101 हेलीकाप्टरों की खरीद के लिए हुए करार को रद्द करने की दिशा में मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है । 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए हुए इस करार में तीन भारत को दिए जा चुके हैं । इस करार पर 2010 में दस्तखत हुए थे ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:47 AM
पारिवारिक देखभाल से वंचित बच्चों को गोद लिया जाना चाहिए : तीरथ

नई दिल्ली। केंद्र ने आज राज्यों से ऐसे कदम उठाने को कहा जिससे पारिवारिक देखभाल से वंचित सभी बच्चों को कानूनी अडचनों से मुक्त कर गोद लिये जाने की प्रणाली के तहत लाया जा सके। महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने इस संबंध में नीतियों को सरल बनाए जाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि एक ओर भारत में काफी संख्या में दंपति बच्चों को गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं। दूसरी ओर ऐसे बच्चे बहुत कम हैं जिन्हें गोद लेने में कानूनी अडचन नहीं है। गोद लिए जाने के संबंध में एक अंतरराष्ट्रीय बैठक को संबोधित करते हुए तीरथ ने स्वीकार किया कि भारत और बाहर के संभावित अभिभावकों को कोई बच्चा गोद लेने के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी होती है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में और बच्चों को लाया जाना चाहिए ताकि उन्हें स्थायी परिवार की देखभाल मिल सके। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगी कि पारिवारिक देखभाल से वंचित सभी बच्चों के लिये ऐसी व्यवस्था करें कि उन्हें आसानी से गोद दिया जा सके। बच्चों को गोद लिए जाने के क्षेत्र में गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए तीरथ ने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे जिन बच्चों की देखभाल कर रहे हैं, वे या तो अपने जैविक अभिभावकों के पास चले जाएं या ऐसे अभिभावक उन्हें गोद लें जो बच्चों को प्यार दे सकें। मंत्री ने कहा कि सरकार नीतियों, निर्देशों और वित्तीय मदद के जरिए जरूरी सहायता देने को तैयार है लेकिन इसमें गैर सरकारी क्षेत्र की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इन संगठनों द्वारा जो सलाह दी जाती है उनकी संभावित अभिभावकों के फैसलों को प्रभावित करने में अहम भूमिका होती है। तीरथ ने गोद दिए जाने की प्रक्रिया में उच्च नैतिक मूल्यों की भी वकालत की।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:47 AM
खाद्य सुरक्षा विधेयक का संशोधित मसौदा कानून मंत्रालय के पास

नई दिल्ली। सरकार ने संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे में संशोधन किया है जिसके तहत अब करीब 70 प्रतिशत आबादी को प्रतिमाह 1-3 रुपये प्रति किलो के भाव पर 5 किलो से अधिक खाद्यान्न का कानूनी अधिकार देने का प्रस्ताव किया गया है। खाद्य मंत्री केवी थामस ने कहा कि संशोधित विधेयक को कानून मंत्रालय के पास विचारार्थ भेजा गया है जिसके बाद इसे कैबिनेट पास भेजा जाएगा। मूल विधेयक में सरकार ने ‘प्राथमिकता वाले परिवारों’ को प्रतिमाह 7 किलो गेहूं (2 रुपये प्रति किलो) और चावल (3 रुपये प्रति किलो के भाव) उपलब्ध कराने, जबकि ‘सामान्य ’ परिवारों को कम से कम 3 किलो खाद्यान्न सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य की आधी दर पर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया था। थामस ने बताया, ‘हमने संसदीय समिति की ज्यादातर सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं। संशोधित विधेयक को गौर करने के लिए कानून मंत्रालय के पास भेजा गया है और इसकी टिप्पणी प्राप्त होने के बाद हम इसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखेंगे।’ मंत्री ने कहा कि सरकार मौजूदा विधेयक को वापस नहीं लेगी, बल्कि समिति और कुछ राज्यों के सुझावों के मुताबिक इसमें संशोधन करेगी। उल्लेखनीय है कि मूल विधेयक को दिसंबर, 2011 में लोकसभा में पेश किया गया था। थामस ने कहा कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत 2.43 करोड़ सबसे निर्धन परिवारों को प्रति माह प्रति परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलना जारी रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, खाद्य मंत्रालय ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ परामर्श के बाद विधेयक में संशोधन किया है। गांधी ने अंत्योदय अन्न योजना के लिए अधिक आबंटन किए जाने की पुरजोर वकालत की है। उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्रालय 30-33 प्रतिशत आबादी को इस विधेयक के लाभ से बाहर रखने के लिए पात्रता को अंतिम रूप देने के वास्ते योजना आयोग के साथ काम कर रहा है। थामस ने कहा, ‘आबादी को इस विधेयक के लाभ के दायरे से बाहर रखने का योजना आयोग का फार्मुला राज्यों को दिया जाएगा जिसके आधार पर वे लाभार्थियों को शामिल कर सकते हैं या बाहर रख सकते हैं।’ ‘केंद्र ने संशोधित विधेयक में राज्य सरकारों के विचारों को शामिल किया है।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:48 AM
जर्मनी ने माली मिशन के लिए अपने सैनिक भेजने को मंजूरी दी

बर्लिन। जर्मनी की सरकार ने अफ्रीकी देश माली में अपने 330 सैनिकों को भेजने को मंजूरी दे दी है। ये जर्मन सैनिक माली की सेना को प्रशिक्षण देने के साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में फ्रांसीसी सैनिकों की मदद करेंगे। ब्रसेल्स में कल यूरोपीय संघ की ओर से ‘यूरोपीय संघ प्रशिक्षण मिशन’ का औपचारिक रूप से मंजूरी दी। इसके तहत जर्मन सैनिक माली जाएंगे। माली में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शुरुआत फ्रांस ने की थी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:48 AM
हड़ताल पर ममता की चेतावनी की माकपा ने की निंदा

कोलकाता। माकपा ने कल से श्रमिक संगठनों के आह्वान पर होने जा रही दो दिन की हड़ताल को नाकाम करने की ममता बनर्जी की सरकार की चेतावनी को आज ‘अलोकतांत्रिक’ करार दिया। पोलित ब्यूरो सदस्य सूर्यकांत मिश्रा ने कहा ‘अगर सरकार को लगता है कि वह बल प्रयोग कर, प्रशासनिक कार्रवाई की धमकी दे कर हड़ताल को नाकाम कर लेगी तो यह अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध है।’ मिश्रा विपक्ष के नेता भी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रशासनिक कार्रवाई करने, जैसे हड़ताल के दौरान दुकानें बंद होने की स्थिति में व्यापार संबंधी लाइसेंस रद्द करने आदि की धमकी कैसे दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हड़ताल में शामिल होने का अधिकार अपना खुद का होता है। ‘इसे दबाने के लिए धमकी या चेतावनी को स्वीकार नहीं किया जा सकता।’ मिश्रा ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि केंद्र ने पिछले साल 28 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल के दौरान श्रमिक संगठनों की मांग पर सकारात्मक रूख नहीं अपनाया। उन्होंने दावा किया ‘सरकार अपने नियमों का पालन खुद नहीं करती।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:48 AM
पर्यावरण की कीमत पर खनन नहीं: विशेषज्ञ

नागपुर। इंडियन ब्यूरो आफ माइंस के महानियंत्रक सी एस गुंदेवार ने आज कहा कि खनन पर्यावरण की कीमत पर नहीं किया जा सकता है और उद्योगों के लिए सामाजिक चिंताएं एवं सतत वृद्धि संरचना जरूरी है। उनके अनुसार ऐसे सतत विकास प्रारूप विकसित करने की जरूरत है जिसमें खनन उद्योग में आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरण अवयवों में तालमेल स्थापित कर सभी खनिज विकास गतिविधियां की जाएं। गुंदेवार ने यहां ‘21 वीं सदी के खनन पर्यावरण की चुनौतियां और संबद्ध मुद्दे’ पर यहां तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ‘हम पर्यावरण की कीमत पर खनन नहीं कर सकते । बल्कि खनन गतिविधियों से बेहतर पर्यावरण सुनिश्चित होनी चाहिए।’ खनिकों की अनियमितताओं की वजह से खानों के बंद किये जाने पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक और गोवा इसके उदाहरण है। उन्होंने कहा, ‘अच्छी स्थिति नहीं है, क्योंकि देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही झेलना पड़ सकता है।’ उन्होंने कहा कि राजकोष को नुकसान की अन्य राजस्व स्रोतों से भरपाई हो सकती है लेकिन लाखों खनिक अपनी नौकरियां गंवा रहे हैं। उद्योग जगत अरबों डालर का लौह अयस्क आयात कर रहा है जिससे सरकार का आर्थिक एजेंडा मुसीबत में फंस जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:49 AM
ममता की हड़ताल को असफल करने की धमकी अवैध :सीटू

कोलकाता। माकपा के मजदूर संगठन सीटू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दो दिवसीय हड़ताल को असफल करने की धमकी को ‘अवैध’ करार देते हुये आज कहा कि यदि राज्य सरकार ने कामगारों को ‘बंद’ में हिस्सा लेने से जबरन रोकने का प्रयास किया तो वे मुख्य सचिव संजय घोष के खिलाफ एक मामला दर्ज करायेंगे । सीटू के राज्य अध्यक्ष श्यामलाल चक्रवर्ती ने कहा, ‘राज्य सरकार हर दिन और ज्यादा बेशर्म होती जा रही है । ममता बनर्जी हड़ताल को असफल करने के लिये जो जबरन कर रही हैं वह अवैध है ।’ उन्होंने कहा, ‘यह जबरदस्ती और धमकी पूरी तरह से अवैध है । कोई भी मुख्यमंत्री या राज्य सरकार मजदूरों के हड़ताल में शामिल होने के अधिकार को छीन नहीं सकती हैं ।’ इससे पहले मुख्यमंत्री ने मजदूर संघों को दो दिवसीय हड़ताल के लिये कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि राज्य में अगर दो दिन दुकानें बंद रहीं तो कदम उठायें जायेंगे ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:49 AM
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये सरकार करेगी प्रयास :मित्रा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने आज कहा कि राज्य सरकार मजदूर संघों द्वारा कल से बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये हरेक प्रयास करेगी । मित्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम कल यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये प्रयास कर रहे हैं । सभी यातायात निगमों के प्रबंध निदेशकों और अध्यक्षों की दिन में एक बैठक बुलाई गई है ताकि इस पर विस्तार से चर्चा की जा सके ।’ उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और वोल्वो बसों को सेवा में लगाया जायेगा और चालक तथा सहचालक आज रात से ही निर्धारित कर दिये जायेंगे ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:50 AM
उचित समय आने पर प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित करेगा राजग: शरद यादव

भोपाल। राजग संयोजक एवं जनता दल (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि 2014 लोकसभा चुनाव के लिए राजग के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी की घोषणा उचित समय पर कर दी जाएगी। यादव ने आज यहां संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछने पर कहा, ‘आपको क्या चिंता है, यह हमारी चिंता का विषय है। उचित समय आने पर राजग इसकी भी घोषणा करेगा।’ भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर उनकी पार्टी के रूख के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह 120 करोड़ लोगों का देश है और यहां कोई मार्शल लॉ लागू नहीं है। सबको अपनी बात कहने की आजादी है। इस बात का समाधान भी हम ही करेंगे।’ राजग संयोजक ने कहा, ‘राजग के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर संबंधित लोगों से अधिक तो मीडिया में बातें आ रही हैं। आप परेशान नहीं हों, जबकि यह हमारे विचार का विषय है।’ यह पूछने पर कि क्या आप भी इस दौड़ में हैं, उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी इसका दावा नहीं किया, लेकिन आप मुझे दौड़ से बाहर क्यों कर रहे हैं।’ उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बता रही है, इस पर आपकी क्या टिप्पणी है, यादव ने कहा, ‘मैंने इसकी जांच नहीं की है।’ एक अन्य प्रश्न के उत्तर में राजग संयोजक ने कहा, ‘एनडीए कल भी था, आज भी है और बाद में भी रहेगा।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:50 AM
भारत मृत्युदंड का विरोध करने वाले देशों के साथ जुडे: करूणानिधि

चेन्नई। वर्ष 1993 के बारूदी सुरंग विस्फोट मामले की सीबीआई जांच की मांग करने के अगले ही दिन आज द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने कहा कि भारत को उन देशों के साथ हो जाना चाहिए जो मृत्युदंड के खिलाफ हैं। इस मामले में दिवंगत चंदन तस्कर वीरप्पन के चार साथियों को मौत की सजा मिल चुकी है। करूणानिधि ने अपनी पार्टी के मुखपत्र 'मुरासोली' में कहा है, ‘वर्ष 2007 में मृत्युदंड के खिलाफ जब संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव लाया गया था तब 104 देशों ने उसका समर्थन किया था। भारत उन 37 देशों में था जिन्होंने उसका विरोध किया था।’ उन्होंने कहा कि दुनिया के 90 फीसदी देशों ने संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के बाद मौत की सजा खत्म की दी है। उन्होंने कहा, ‘भारत को बहुसंख्यक सूची में जुड़ना चाहिए। यह मेरा और कई अन्य लोगों का विचार है।’ वीरप्पन के चार साथियों का जिक्र करते हुए द्रमुक प्रमुख ने कहा कि वे पहले ही नौ साल जेल में बिता चुके हैं और उन्होंने जानना चाहा कि क्या काननू एक ही अपराध के लिए दोहरी सजा की इजाजत देता है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:50 AM
हर किसी से अपील करूंगी कि कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दें : मीरा कुमार

नई दिल्ली। सर्वदलीय बैठक से एक दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज कहा कि वह हर किसी से अपील करेंगी कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दें । इस बात की आशंका है कि विपक्ष हेलीकाप्टर सौदे और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित कर सकता है । यह पूछने पर कि क्या बजट सत्र के दौरान कार्यवाही बाधित होने की आशंका है, मीरा कुमार ने कहा कि वह कोई पूर्वानुमान नहीं लगा रही हैं । सर्वदलीय बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि वह पार्टियों से अपील करेंगी कि सदन चलने दें । वह सदस्यों से अपील करेंगी कि वे शोरगुल न करें । यह पूछने पर कि क्या उन्हें उम्मीद है कि उनकी अपील हर पार्टी सुनेगी, मीरा कुमार ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है । अध्यक्ष की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण समझी जा रही है । भाजपा हिन्दू आतंक को लेकर की गयी टिप्पणी के लिए गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे को निशाना बनाने की तैयारी कर रही है ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:51 AM
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने किशनगंगा के लिये पानी का रुख मोड़ने का भारत का अधिकार जायज ठहराया

नई दिल्ली। किशनगंगा पनबिजली परियोजना पर भारत-पाक विवाद मामले में एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने बिजली संयंत्र के लिये पानी का रुख मोड़ने के भारत के अधिकार को जायज करार दिया है। लेकिन साथ ही न्यायालय ने यह भी कहा कि नयी दिल्ली पाकिस्तान के कृषि संबंधी हित सुनिश्चित करने के लिये पानी का न्यूनतम बहाव बनाये रखने को बाध्य है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर स्थित इस परियोजना से नदी के 15 फीसदी पानी का उसका हक छीन लिया जायेगा। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत पर उसके नीलम-झेलम पनबिजली परियोजना को नुकसान पहुंचाने के लिये नदी का रुख मोड़ने का भी आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि 1960 के प्रावधानों के तहत 17 मई 2010 को भारत के खिलाफ मध्यस्थता का रुख अपनाया। नीदरलैंड के दी हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने कल दिये अपने ‘आंशिक फैसले’ में कहा कि किशनगंगा पनबिजली परियोजना (केएसईपी) में संधि के तहत ‘नदी के बहते पानी से चलने वाला’ संयंत्र है और इसके तहत भारत परियोजना से बिजली उत्पादन के लिये किशनगंगा-नीलम नदी के पानी का रुख मोड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अपने फैसले में यह भी कहा कि इस परियोजना को चलाने के दौरान भारत पर किशनगंगा:नीलम नदी में पानी का न्यूनतम बहाव बनाये रखने की भी बाध्यता है। न्यायालय ने कहा कि इस साल के अंत तक दोनों देशों की ओर से उपलब्ध कराये गये नये जलविज्ञान संबंधी आंकड़ों के आधार पर वह अपने ‘अंतिम फैसले’ में न्यूनतम बहाव की दर तय करेगा। फैसले में कहा गया कि यह संधि भारत को किसी अनअपेक्षित आपात स्थिति के अलावा पाकिस्तान को आवंटित इन नदियों के जलाशयों में पानी का स्तर ‘स्थिर संग्रह स्तर’ के नीचे करने की इजाजत नहीं देती। संधि के मुताबिक ‘स्थिर संग्रह स्तर’ संग्रह का वह हिस्सा है जिसे किसी क्रियाशील प्रक्रिया में इस्तेमाल नहीं किया जाता। न्यायालय का यह फैसला किसी एक के पक्ष में झुका हुआ प्रतीत नहीं होता।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:51 AM
इस्राइली राजनयिक पर हमले के मामले में ईरान सहित पांच देशों से फिर किया गया अनुरोध

नई दिल्ली। इस्राइली राजनयिक पर हुए हमले के एक साल बाद भी जांच को आगे बढा पाने में खुद को नाकाम पा रही दिल्ली पुलिस ने ईरान सहित पांच देशों को पत्र लिखकर उनसे फिर से अनुरोध किया है कि वे इस हमले की साजिश से पर्दा हटाने में जरूरी सहयोग करें । आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अनुरोध-पत्र :लेटर्स रोगेटरी: पर कार्रवाई के लिए ईरान को फिर से पत्र लिखा गया है क्योंकि जांच के दौरान ऐसे संकेत मिले कि हमले में ईरान के नगारिक भी शामिल थे । गौरतलब है कि इसा्रइली राजनयिक पर हुआ हमला भारत में आतंकवाद के इतिहास की ऐसी पहली घटना थी जिसमें इस देश की सरजमीं को किसी संदिग्ध आतंकवादी संगठन ने किसी विदेशी नागरिक पर हमले के लिए इस्तेमाल किया हो । ईरान के अलावा इस्राइल, थाइलैंड, मलेशिया और जॉर्जिया को भी फिर से पत्र भेजा गया है । सूत्रों ने कहा कि इन देशों से दिल्ली पुलिस इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज हासिल करना चाहती है। इस मामले की जांच इसलिए भी आगे नहीं बढ पा रही है क्योंकि ईरान इस मामले में आरोपित अपने चार नागरिकों को भारत के हवाले नहीं कर रहा है । उर्दू पत्रकार सैयद मोहम्मद अहमद काजमी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था । उन पर बम हमले की इस वारदात की बड़ी साजिश में शामिल होने का आरोप है । बहरहाल, काजमी तो अब उच्चतम न्यायालय की ओर से दी गयी जमानत पर रिहा कर दिए गए हैं लेकिन मुख्य हमलावर और ईरानी नागरिक हुशांग अफशर हमले को अंजाम देने के बाद मलेशिया के रास्ते ईरान भाग गया था जिसकी वजह से जांच में बाधा आ रही है । दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोप-पत्र दायर किए हैं जिसमें ईरान के चार नागरिकों और काजमी को आरोपी बनाया गया है । गौरतलब है कि 13 फरवरी 2012 को इस्राइली राजनयिक ताल येशुआ की कार पर बम हमला हुआ था जिसमें वह जख्मी हो गए थे । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर इस हमले को अंजाम दिया गया था ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:52 AM
चूहे से कुतरने की बच्चे की मौत के जांच के आदेश

पटना। बिहार के रोहतास जिले में विक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात शिशु देखभाल केंद्र में एक बच्चे को लावारिस छोड देने पर चूहे द्वारा कथित तौर पर कुतर दिये जाने से मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आज विभाग के प्रधान सचिव से जांच के आदेश दिये। विधानपरिषद में भाजपा सदस्य वैद्यनाथ प्रसाद ने अल्पसूचित प्रश्न में आरोप लगाया कि रोहतास जिले में विक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 18 सितंबर 2012 को एक नवजात बच्चे को एनबीसीसी में लावारिस छोड देने के कारण चूहे द्वारा कुतरने से उसकी मौत हो गयी थी। इसके लिए लापरवाही के दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सदस्य डा. ज्योति ने सदन के सभापति अवधेश नारायण सिंह के समक्ष सदन की समिति से जांच कराने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जवाब में कहा, ‘विक्रमगंज अस्पताल में इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। बच्चा प्रसव से पहले मृत था। बच्चे के कान के पास थोडी खरोंच है। सदस्यों की मांग पर सरकार स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव से घटना की जांच कराने को तैयार है।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:52 AM
टाटा मोटर्स के पहले संयंत्र से निकला 20 लाख वां ट्रक

जमशेदपुर। दुनिया की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के जमशेदपुर स्थित पहले संयंत्र (मदर प्लांट) से आज 20 लाख वे ट्रक का उत्पादन किया गया जिसका अनावरण प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने किया। वषर 1945 मे शुरू हुए इस संयंत्र ने वर्ष 1954 से व्यवसायिक वाहनो का उत्पादन शुरू किया था तथा नौ दिसंबर 1990 को अपना दस लाखवां ट्रक बनाया था। अब प्रति पांच मिनट एक ट्रक उत्पादन की क्षमता हासिल कर चुके ट्रक, ट्रेलर, डंपर और अन्य मल्टी एक्सेल बनाने वाले इस संयंत्र मे करीब 200 मॉडल के व्यवसायिक वाहन तैयार किये जाते है। इस मौके पर स्लिम ने कहा कि कंपनी को वैश्विक पहचान दिलाने वाले इस संयंत्र की नवीनतम उपलब्धि पर वह गौरवान्वित है। इस संयंत्र के वाहन भारत के अलावा रूस, दक्षिण अफ्रीका, म्यांमार, सार्क देशों और मध्य पूर्व मे भी बेचे जाते है। अनावरण समारोह के दौरान कंपनी के कार्यकारी निदेशक रवि पिसरोडी, संयंत्र प्रमुख ए बी लाल और पूर्व प्रमुख एवं निवर्तमान उपाध्यक्ष एस बी बोरवंकर भी मौजूद थे। इससे पूर्व पिसरोडी ने पत्रकारों से कहा लगभग 10 से 11 हजार इकाई प्रतिमाह की क्षमता वाले इस संयंत्र तथा लखनऊ स्थित कंपनी के एक अन्य व्यवसायिक वाहन संयंत्र के क्षमता विस्तार की अगले चार पांच साल तक कोई योजना नहीं है। उन्होने कहा कि कंपनी डीजल के मूल्यो मे वृद्धि से पैदा हुई चिंताओ के काफी पहले से ही अपने वाहनो की र्इंधन उपयोगिता क्षमता को बढ़ाने के लिए कदम उठाती रही है। इसके हर नये वाहन की यह क्षमता अपने पुराने संस्करण से लगभग पांच प्रतिशत अधिक होती है। इस मौके पर लाल ने कहा कि उनके संयंत्र से उत्पादन मे हाल में मंदी के चलते 30 से 40 प्रतिशत गिरावट आयी है जिससे पैदा हुई परिस्थिति के चलते इसके अस्थायी मजदूरो को विश्राम दिया गया है। स्थिति सुधरने पर उन्हे वापस भी बुलाया जाएगा। उन्होने कहा कि सेना से भी कंपनी को काफी आर्डर मिलते रहे है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:53 AM
जेटली फोन कॉल ब्योरा मामले में दो निजी जासूस गिरफ्तार

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के फोन कॉल ब्योरे कथित तौर पर हासिल करने की कोशिश करने के मामले में आज दो अन्य निजी जासूसों की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या चार हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नितिन और अनुराग नाम के इन जासूसों को आज पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में कल नीरज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड भाजपा के उन दो नेताओं से पूछताछ की संभावना से भी इनकार नहीं किया है, जिनका नाम इस मामले में सामने आया है और जो कांस्टेबल अरविंद डबास के संपर्क में थे। अरविंद को पिछले हफ्ते कथित तौर पर अपने वरिष्ठ के कंप्यूटर का इस्तेमाल कर एक मोबाइल सेवा कंपनी को जेटली के फोन का ब्योरा हासिल करने का आग्रह भेजने के कारण गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक आज गिरफ्तार अनुराग साइबर विशेषज्ञ और हैकिंग की तकनीक में माहिर बताया जाता है। उनके अनुसार अरविंद इन तीनों अभियुक्तों के लिये 10 से 12 बार कई लोगों के फोन कॉल ब्योरे हासिल किये। हालांकि सूत्रों ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया कि इन लोगों ने जेटली के अलावा किसी अन्य राजनेता या नामचीन हस्तियों के फोन कॉल ब्योरे हासिल किये। उनके अनुसार अरविंद को कुछ राशि वापस लेनी थी और इस मामले में वह पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की मदद चाहता था, इसलिये उत्तराखंड भाजपा नेताओं का नाम सामने आया। पुलिस ने पहले अरविंद की ओर से एक एसीपी की आधिकारिक ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर मोबाइल सेवा कंपनी को ब्योरा देने का आग्रह भेजने का पता चलने की बात कही थी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:53 AM
महंगा जीवन व आवासीय सुविधाओं के अभाव से वैवाहिक विवाद : उच्च न्यायालय

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि महंगा जीवन और उचित आवासीय सुविधाओं के अभाव के कारण कम आय वाले युवा दंपतियों में वैवाहिक विवाद पैदा हो रहे हैं। इसके साथ ही अदालत ने प्रदेश सरकार से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में आवासीय सुविधाएं बढाने पर ‘गंभीरता’ से विचार करे। न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी की पीठ ने कहा कि रहने के लिहाज से दिल्ली महंगा शहर है। पारिवारिक बजट खासकर परिवार में नए बच्चे के जन्म के बाद संभालना कठिन हो जाता है। अदालत ने कहा कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर है, उन पर भी वित्तीय दबाव बढ जाता है और वैवाहिक रिश्तों में तनाव पैदा हो जाता है। पीठ ने यह टिप्पणी एक व्यक्ति की अपील खारिज करते हुए की। उस व्यक्ति ने एक पारिवारिक अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की थी। पारिवारिक अदालत ने अलग रह रही पत्नी से निर्ममता के आधार पर तलाक दिलाने की मांग को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा कि ‘कल्याणकारी राज्य की नाकामी’ और अनधिकृत कालोनियों की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ जाती हैं। अदालत ने कहा कि यह देखना अफसोसजनक है कि युवा दंपति ऐसी परिस्थिति के शिकार हो रहे हैं जो उनके नियंत्रण से बाहर है और न्यायिक व्यवस्था असहाय होकर देख रही है। स्वच्छ वातावरण के साथ छोटे आरामदायक घरों से तनाव और गुस्से पर काफी हद तक नियंत्रण हो सकता है। सिर्फ राज्य ही ऐसा माहौल मुहैया करा सकता है। पीठ ने कहा कि कम से कम, दिल्ली शहर में सरकार को लोगों के लिए आवासीय सुविधाएं बढाने और साफ सफाई पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। इसके साथ अदालत ने तलाक संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। याचिकाकर्ता ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुुए 2010 में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी कई बार घर छोड़कर जा चुकी है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:54 AM
2जी मामले में सरकारी वकील और आरोपी के बीच साठगांठ का मामला पहुंचा उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के वकील और 2जी मामले के एक आरोपी के बीच कथित सांठगांठ का विवाद आज उच्चतम न्यायालय पहुंच गया। एक गैर सरकारी संगठन ने आज न्यायालय से आग्रह किया कि इस संबंध में आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश एजेन्सी को दिया जाये। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर संघर्षरत गैर सरकारी संगठन सेन्टर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटीगेशंस ने जांच एजेन्सी के वकील ए के सिंह और आरोपी यूनीटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा के बीच इस प्रकरण को कमजोर करने के बारे में कथित बातचीत का हवाला देते हुये न्यायालय से इसमें हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। इस संगठन का कहना है कि अभियोजक और अभियुक्तों के बीच इस तरह की कथित सांठगांठ का घटनाक्रम परेशान करने वाला हे क्योंकि इससे 2जी स्पेक्ट्रम प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की समूची कार्यवाही ही विफल होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। संगठन ने न्यायालय से आग्रह किया है कि इस मामले से सबंधित अदालत के सारे रिकार्ड का अवलोकन करने का निर्देश केन्द्रीय सतर्कता आयोग को दिया जाये ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस तरह से अभियोजन ने समझौता किया है और 2जी स्पेक्ट्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता उदय यू ललित की तरह ही न्यायालय को लोक अभियोजक नियुक्त करना चाहिए। संगठन ने अपनी अर्जी में कहा है, ‘हालांकि इस न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया था लेकिन दुर्भाग्य से अभियोजन की अधिकांश कार्यवाही सरकार द्वारा नियुक्त जांच एजेन्सी के वकील ए के सिंह ही कर रहे थे। यह सिंह ही हैं जो ताकतवर नेताओं और कार्पोरेट जगत के आरोपियों के प्रमुख वकीलों का सामना कर रहे थे। इसी वजह से हाल ही में हुआ खुलासा बहुत परेशान करने वाला है।’ याचिका में कहा गया है कि मीडिया की खबरों के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने स्टिंग आपरेशन किया और सिंह तथा चंद्रा के बीच आमने सामने हुयी बातचीत को रिकार्ड किया। कथित बातचीत से अभियोजन और आरोपी के बीच साठगांठ का पता चलता है जिसमें सिंह चंद्रा की मदद करने के लिये कानूनी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। याचिका के अनुसार इस बातचीत में सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने एक अन्य अभियुक्त शाहिद बलवा को भी हजारों बार सलाह दी है। शाहित बलवा एक अन्य कंपनी मेसर्स स्वान टेलीकाम के प्रमोटर हैं। गैर सरकारी संगठन ने सवाल किया है कि 2जी स्पेक्ट्रम के लाइसेंस आवंटन को हरी झंडी देने वाले दूरसंचार विभाग के अधिकारी ए के श्रीविास्तव इस मामले में आरोपी क्यों नहीं है। याचिका के अनुसार 122 आवेदनों में से करीब एक सौ आवेदनो की पात्रता को श्रीवास्तव ने ही प्रमाणित किया था जबकि दूरसंचार विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार वे इसके योग्य नहीं थे। लेकिन उन्होंने तथ्यों की पुष्टि के बगैर ही उनकी पात्रता को प्रमाणित कर दिया था। याचिका के अनुसार जांच एजेन्सी ने श्रीवास्तव को अभियोजन का गवाह बनाया है जिनकी गवाही पर ही सारा मुकदमा टिका हुआ है। गैर सरकारी संगठन ने कहा है कि ऐसी स्थिति में अभियोजन के गवावों सहित निचली अदलात के सारे रिकार्ड की छानबीन का निर्देश किसी समिति या सीवीसी को निर्देश देने की आवश्यकता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तरह के साठगांठ के जरिये किस हद तक मुकदमे के साथ समझौता किया गया है। इस संगठन ने सिंह और चंद्रा के बीच हुयी बातचीत के टेप अलग अलग प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिये भेजने का अनुरोध किया है क्योंकि जांच एजेन्सी ने तो ये टेप सिर्फ सरकार के नियंत्रण वाली सीएफएसएल के पास ही भेजा है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:54 AM
गुजरात पंचायत चुनाव : सत्तारूढ भाजपा के लिये मिला जुला परिणाम

अहमदाबाद। गुजरात के राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि सत्तारूढ भाजपा को 17 फरवरी को हुये चुनावों में दो जिला पंचायतों में हार का सामना करना पड़ा है वहीं पार्टी ने 15 में से नौ तालुक पंचायतों में जीत हासिल की है । राज्य विधानसभा चुनाव में कुछ खास प्रदर्शन नहीं करने वाली कांग्रेस खेडा और बनासकांठा में अपनी पकड़ बनाये हुये है और आज घोषित हुये नतीजों में दोनों जिला पंचायतों में जीत दर्ज की है । आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार खेडा जिले की 41 सीटों में से भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 22 सीटे जीती हैं जबकि एक पंचायत सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है । बनासकांठा में कांग्रेस ने मुश्किल से जिला पंचायत पर अपना कब्जा बरकरार रखा जहां कुल 54 सीटों में से पार्टी ने 28 सीटें जीती और भाजपा को 26 सीटे मिली । दो जिला पंचायतों की कुल 95 सीटों में से भाजपा को 44 और कांग्रेस को 50 सीटें मिली । एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती । इस बीच 17 फरवरी को हुये चुनाव में 15 तालुक पंचायतों में से नौ पर भाजपा ने जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को पांच जगह पर विजय मिली । एक तालुक पंचायत पर खंडित जनादेश मिला जहां भाजपा और कांग्रेस को समान सीटे मिलीं । आज 348 जिला पंचायत सीटों पर परिणाम घोषित किया गया जिसमें भाजपा ने 187 और कांग्रेस ने 154 सीटें जीतीं । सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने विजय हासिल की ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:55 AM
अफजल का शव लौटाए जाने के मुद्दे के हल के लिए समिति बने :जेकेएनपीपी

जम्मू। जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने मांग की है कि सरकार यह तय करने के लिए एक समिति गठित करे कि संसद हमले के अभियुक्त अफजल गुरू का शव उसके परिवार को सौंपा जाए या नहीं। जेकेएनपीपी के मुख्य संरक्षक भीम सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने राष्ट्रपति को लिखा है और उनसे यह फैसला करने के लिए कानून मंत्री, अटार्नी जनरल और एक स्वतंत्र वरिष्ठ वकील की तीन सदस्यीय समिति बनाने का आग्रह किया कि अफजल का शव उसके परिवार को सौंपा जाए या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘समिति दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगी कि इस मामले पर कानून क्या कहता।’ हालांकि उनका कहना था कि परिवार की इच्छा का सम्मान होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:55 AM
पाकिस्तान ने क्वेटा में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया ‘लक्षित अभियान’

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार ने आज आतंकवादियों के खिलाफ ‘लक्षित अभियान’ (टारगेटेट आपरेशन) शुरू करने का आदेश दिया । इस बीच, सुरक्षा बलों ने विस्फोट के लिए जिम्मेदार एक प्रतिबंधित संगठन के चार सदस्यों को मार गिराया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘निर्दोष नागरिकों की जान से खेलने वालों को खत्म करने और क्वेटा में अमन, सुरक्षा बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने तत्काल लक्षित अभियान शुरू करने का आदेश दिया है ।’ बिना कोई ब्यौरा दिए प्रवक्ता ने कहा, ‘अशरफ क्वेटा की स्थिति पर कड़ी निगाहें रखे हैं और संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं ।’ अशरफ के हवाले से जियो न्यूज ने कहा कि उनकी सरकार आतंकियों को किसी भी नगारिक को बंधक रखने की इजाजत नहीं देगी । चैनल ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों को क्वेटा में शिया लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ अभियान के लिए 36 घंटों का वक्त दिया गया है । बीती रात क्वेटा में सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झंगवी के चार सदस्यों को मार गिराया और सात को गिरफ्तार कर लिया। बलूचितान प्रांत के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने आज कहा कि क्वेटा के किली कमबरानी इलाके में प्रतिबंधित संगठन के चार सदस्य मार गिराए गए। बीते 16 फरवरी को क्वेटा के हजारा शहर में 16 फरवरी को हुए बम हमले में 89 लोग मारे गए जबकि करीब 200 अन्य घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-झांगवी ने ली थी। इस हमले के करीब एक महीने पहले 10 जनवरी को क्वेटा में दोहरे फिदायिन बम धमाकों में 92 शिया मारे गए थे। इन हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं। इस्लामाबाद और कराची सहित कई बड़े शहरों में प्रदर्शन से जीवन प्रभावित हुआ । पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी और सबसे बड़े शहर कराची में महत्वपूर्ण सड़कों को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया जिस वजह से यातायात बेहद कम रहा । पंजाब और सिंध प्रांतों में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया । क्वेटा में सैंकड़ों शिया इसमें शामिल हुए और कहा कि जब तक सरकार शहर की सुरक्षा सेना को नहीं सौंपी जाती, वे शनिवार के धमाके में मारे गए दर्जनों पीड़ितों के शवों को दफन नहीं करेंगे।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:56 AM
पिस्टोरियस ने कहा, गर्लफ्रेंड को मारने का ‘कोई इरादा’ नहीं था

प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के मशहूर धावक आस्कर पिस्टोरियस ने आज जोर देते हुए कहा कि उनका अपनी गर्लफ्रेंड को मारने का कोई इरादा नहीं था। उन पर वेलेंटाइन डे के दिन अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड पर ‘पूर्व नियोजित’ हत्या का आरोप लगाया गया कि उन्होंने तालाबंद बाथरूम के दरवाजे से लगातार गोली चलायी। छब्बीस वर्षीय एथलीट का हलफनामा प्रिटोरिया में अदालत की सुनवाई के दौरान पढा गया। 14 फरवरी को हुई हत्या के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी है जिसमें उन्होंने कहा, ‘अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप को मारने का मेरा कोई इरादा नहीं था।’ ओलंपियन और परालंपियन ‘ब्लेड रनर’ आज जमानत पर सुनवाई के लिये अदालत में पेश हुए। मजिस्ट्रेट डेसमंड नायर ने संकेत दिया कि पिस्टोरियस को जमानत पर रिहा नहीं किया जायेगा और उन्हें ‘पूर्व नियोजित’ हत्या का आरोप का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन पिस्टोरियस ने कहा कि उन्होंने बाथरूम के दरवाजे पर गोली चलायी, जहां उसकी 29 वर्षीय प्रेमिका छुपी थी क्योंकि वह काफी डरा हुआ था कि कोई व्यक्ति खुली हुई खिड़की से उनके घर में घुस आया है। पिस्टोरियस ने अपने हलफनामे में कहा, ‘मैंने बाथरूम के दरवाजे पर गोली चलायी और चिल्लाया।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और बहुत खुश थे।’ अभियोजन पक्ष के वकील गेरी नील ने प्रिटोरिया मजिस्ट्रेट कोर्ट से कहा कि पिस्टोरियस ने हथियार उठाया, अपने ब्लेड पहने और सात मीटर तक चला और इसके बाद उसने तालाबंद बाथरूम के दरवाजे से चार शाट लगाये और डरी हुई रीवा को तीन बार गोली मारी और बुरी तरह घायल कर दिया। वकील ने कहा, ‘वह कहीं नहीं जा सकती थी। पिस्टोरियस ने बिना हथियार से लैस मासूम महिला को मार दिया। वकील ने कहा कि रीवा बुधवार की शाम को बैग लेकर पिस्टोरियस के घर पहुंची थी और उन्होंने इस एथलीट के उसे घुसपैठिया समझने के दावे को गलत बताया। अदालत में तब सुनवाई चल रही थी तब रीवा का उनके शहर पोर्ट एलिजाबेथ में अंतिम संस्कार किया गया। पिस्टोरियस के बचाव में वकीलों की टीम ने पूर्व नियोजित हत्या के दावे को खारिज कर दिया। उनके वकील बैरी राक्स ने कहा, ‘हम कहते हैं कि यह हत्या भी नहीं है।’ एक साक्षात्कार में रीवा की मां ने उसकी मौत को ‘भयानक’ बताया। रीवा के एक रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें ब्लेडरनर से कोई शिकवा नहीं है पर रीवा की मौत के कारण स्पष्ट हों। माइकल स्टीनकैंप ने एएफपी को बताया, ‘पूरे परिवार को उनसे कोई दुश्मनी या नफरत नहीं है पर सवाल जरूर हैं। हमें उम्मीद है कि उनके जवाब जल्द सामने आयेंगे।’ रीवा और पिस्टोरियस के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध थे।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:56 AM
पिस्टोरियस की प्रेमिका रीवा का अंतिम संस्कार

पोर्ट एलिजाबेथ। आस्कर पिस्टोरियस जब हत्या के मामले में अदालत में उपस्थित हो रहे थे तब आज यहां उनकी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प का अंतिम संस्कार किया गया। स्टीनकैम्प के ताबूत पर चारों तरफ से कपड़ा लिपटा हुआ था और उसके उपर सफेद फूल लगाये गये थे। उनके गृहनगर पोर्ट एलिजाबेथ में स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे छह लोगों ने उनका अंतिम संस्कार किया। उनके भाई एडम ने कहा, ‘वह जिन लोगों को भी जानती थी उन्हें उसकी कमी खलेगी और इसकी भरपायी कभी नहीं की जा सकती। हमें उसकी बहुत कमी महसूस होगी।’ माडल स्टीनकैम्प की वेलेनटाइन डे पर उनके प्रेमी और दो बार के ओलंपियन पिस्टोरियस के आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने पिस्टोरियस पर हत्या का आरोप लगाये हैं।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:57 AM
महत्वपूर्ण विधेयकों के वर्तमान प्रारूप पर कुछ दलों की सहमति नहीं है : कमलनाथ

नई दिल्ली। गुरूवार को शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने आज संकेत दिया कि बलात्कार एवं यौन अपराध निरोधक कानून को मजबूत बनाने, खाद्य सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण और लोकपाल विधेयक के जल्द से जल्द लागू होने की उम्मीदें कम हैं क्योंकि कुछ राजनीतिक दल इनके वर्तमान स्वरूप से सहमत नहीं हैं। संसदीस कार्य मंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ राजनीतिक दल वर्तमान स्वरूप में इनके विरोध में है और इसमें संशोधन पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सामूहिक बलात्कार घटना के बाद बलात्कार के खिलाफ कानून को मजबूत बनाने के कदम के तहत आपराधिक कानून संशोधन अध्यादेश को कुछ राजनीतिक दल इसे स्थायी समिति या प्रवर समिति को भेजे जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अध्यादेश को आमतौर पर स्थायी समिति को नहीं भेजा जाता है लेकिन सरकार सदन की भावना का सम्मान करेगी। कमलनाथ ने कहा कि लोकपाल एवं महिला आरक्षण विधेयक पर राजनीतिक दलों में आम सहमति नहीं है जबकि इनमें से एक स्थायी या दूसरा प्रवर समिति होकर गुजरा है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल अभी और जांच परख चाहते हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक, नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण दिये जाने से संबंधित विधेयक पर भी मतभेद हैं। कमलनाथ ने कहा कि राजनीतिक दलों के विचार एक तरह के नहीं होते, एक पार्टी की चिंताएं दूसरे के मार्ग में आती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार कुछ विधेयकों को स्थायी समिति के समक्ष भेजेगी, उन्होंने कहा कि सरकार सदन की भावना को ध्यान में रखेगी। लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से 21 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में 55 विधेयक, वित्तीय कामकाज से जुड़े 13 विषय और तीन गैर विधायी विषय चर्चा के लिए लाये जा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:57 AM
मालदीव में संकट से ‘उचित ढंग से’ निपटे जाने की उम्मीद: चीन

बीजिंग। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के भारतीय उच्चायोग में शरण लेने के बाद पैदा हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चीन ने उम्मीद जताई है कि इस मुद्दे से ‘सही ढंग से’ निपटा जाएगा। चीन के विदेश मंत्रालय ने पीटीआई के सवाल को लेकर दिए लिखित जवाब में कहा है, ‘चीन पूरी गंभीरता से उम्मीद करता है कि मालदीव शांति, स्थिरता एवं विकास को कायम रख सकेगा। हम उम्मीद करते हैं और हमारा मानना भी है कि इस प्रासंगिक मुद्दे के साथ उचित ढंग से निपटा जाएगा।’ यह पहला मौका जब चीन की सरकार ने मालदीव संकट पर प्रतिकिया दी है। यहां का आधिकारिक मीडिया मालदीव के संकट और भारत के रुख के बारे में रोजाना रिपोर्ट कर रहा है। बीते 13 फरवरी को अदालत की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद 45 साल के नशीद ने भारतीय उच्चायोग में शरण ले ली थी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:58 AM
हथियारों की गैरकानूनी बिक्री
उच्चतम न्यायालय ने सैन्य अधिकारियों के सेवा में रहने पर उठाया सवाल

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गैरकानूनी तरीके से हथियारों की बिक्री के धंधे में कथित रूप से लिप्त कुछ सैन्य अधिकारियों के सेवा में काम करने देने के मामले में आज सरकार से कैफियत मांगी। न्यायमूर्ति सुरिन्दर सिंह निज्जर और न्यायमूर्ति एम वाई इकबाल की खंडपीठ ने इन अधिकारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बावजूद इनकी सेवा बरकरार रखने पर सवाल करते हुये कहा, ‘‘इन्हें नौकरी में बने रहने की अनुमति क्यों दी जानी चाहिए।’’ न्यायाधीशों ने हथियारों के इस धंधे में कथित रूप से लिप्त ले. कर्नल और कर्नल रैंक के तीन अधिकारियों का जिक्र करते हुये कहा ये अभी भी सेना में कार्यरत हैं। न्यायाधीशों ने कहा कि ऐसा लगता है कि ये तीन अधिकारी एक उद्योग चला रहे है लेकिन यदि सैन्य कानून की बजाये नागरिक अदालत में इनके खिलाफ कार्यवाही हो रही होती तो शायद इसके परिणाम भिन्न होते। न्यायाधीशों ने इन अधिाकरियों को दी गयी सजा पर ‘अचरज’ व्यक्त किया है। अतिरिक्त सालिसीटर जनरल पारस कुहाट ने कहा कि इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है ओर इनका दो से चार साल का वेतन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पता चला है कि वे कुछ समय बाद के सेना द्वारा उपयोग में नहीं लाये जाने वाले हथियारों की बिक्री में बिचौलिये का काम करते थे। इस मामले की सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार ने दलील दी कि नागरिक अदालतों के लिये इस तरह के मामलों में हस्तक्षेप करने की बहुत कम गुंजाइश रहती है क्योंकि इनमें सैन्य कानून के तहत ही कार्यवाही होती है और सैन्य बल न्यायाधिकरण ही इनमें फैसला करते है। न्यायालय ने इस तरह के गंभीर मामलों में संयुक्त सचिव या अवर सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा हलफनामा दाखिल करने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की। न्यायालय यह भी जानना चाहता था कि क्या ऐसे मामलों में संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत शीर्ष अदालत में याचिका दायर नहीं की जा सकती। इसके साथ ही न्यायालय ने वकील अरविन्द कुमार शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिये स्थगित कर दी। न्यायालय ने केन्द्र सरकार से कहा है कि जनरल कोर्ट मार्शल, कोर्ट आफ इंक्वायरी और अनुच्छेद 32 के तहत इस मामले पर विचार करने के शीर्ष अदालत के अधिकार से संबंधित सारा रिकार्ड और सामग्री पेश की जाये। केन्द्र सरकार ने इससे पहले सुनवाई के दौरान न्यायालय में कहा था कि गैरकानूनी तरीके से हथियारो की बिक्री और संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को लाइसेंस जारी करने के मामलों में सेना के विभिन्न रैंक के 73 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाइ्र की गयी है। इन अधिकारियों की निन्दा करने, पदावनति करने और उनके वेतन में वृद्धि रोकने जैसी दंडात्मक कार्रवाई की गयी है। केन्द्र और राजस्थान सरकार ने इस मामले में लगाये गये आरोपों की जांच के संबंध में स्थिति रिपोर्ट पेश की हैं। राजस्थान के अतिरिक्त महाधिवक्त मनीष सिंघवी ने न्यायालय को सूचित किया कि राज्य सरकार ने 14 मामलों की जांच की है और सात मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया है। इस याचिका में अनुरोध किया गया है कि सेना के उपयोग में न आने वाले हथियारों की गैरकानूनी तरीके से बिक्री के मामलों में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश सरकार को दिया जाये। यह मामला 2007 में प्रकाश में आया। उस समय अधिकारियों ने यह नोटिस किया कि राजस्थान के गंगानगर जिले में आतंकवादियों, तस्करों और असामाजिक तत्वों को बगैर किसी पुष्टि के लिये स्थानीय अधिकारियों ने लाइसेंस प्रदान किये है। इसके बाद हुयी जांच में एक बड़े धंधे का पता लगा जिसमें सेना के मेजर जनरल रैंक के एक सैन्य अधिकारी और भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी सहित अनेक व्यक्तियों के इसमें लिप्त होने के तथ्य सामने आये। सैन्य अधिकारियों को व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिये आयुद्ध डिपो से एनएसपी श्रेणी के हथियार जारी किये जाते हैं। राज्य सरकार ने न्यायालय में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस धंधे से करीब 284 व्यक्ति लाभान्वित हुये थे और उनसे पूछताछ की गयी है। इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने न्यायालय को सूचित किया था कि इस श्रेणी के हथियार सैन्य अधिकारियों को जारी करने की समूची प्रक्रिया की समीक्षा करने का भी निश्चय किया गया है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 02:59 AM
करीब 12 हजार रुपए का कर्जदार है उप्र का हर नागरिक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हर नागरिक पर वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंत तक औसतन लगभग 12 हजार रुपए का कर्ज होगा। विधानसभा में आज पेश बजट में दिये गये वार्षिक वित्तीय विवरण के आधार पर यह आंकड़ा सामने आया है। विवरण के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2013-14 तक प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढकर 2.3 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर जाएगा जो कि सकल घरेलू उत्पाद के 29.5 प्रतिशत के बराबर होगा। इस घाटे के मद्देनजर प्रदेश की आबादी को 20 करोड़ मानकर अनुमान लगाये तो प्रदेश का हर व्यक्ति 11 हजार 994 रुपए का कर्जदार है। आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2004-05 में राज्य पर 121126.55 करोड़ रुपए का कर्ज था, जो तत्कालीन सकल घरेलू उत्पादन के 48.7 प्रतिशत के बराबर था और वित्तीय वर्ष 2012-13 के अन्त तक यह राशि बढकर 219304.01 करोड़ हो जाएगी। मगर सकल घरेलू उत्पाद के सापेक्ष यह धनराशि 30.1 प्रतिशत के बराबर होगी। राज्य सरकार को चालू वित्तीय वर्ष में इस पर लदे कर्ज पर 17054.54 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाना होगा, जो सालाना बजट के 8.1 प्रतिशत राशि के बराबर होगा। सरकार की तरफ से दिये गये विवरण के अनुसार, हालांकि कर्ज राशि बढी है। मगर सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में इसमें गिरावट आ रही है, जो इस बात का सुबूत है कि राज्य की आय में होने वाली बढोत्तरी की दर कर्ज भार में हो रहे इजाफे से ज्यादा है। विवरण में यह भी बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2004-05 से राज्य के राजकोषीय घाटे में बढोत्तरी हो रही है। साल 2004-05 में यह 12997 करोड़ रुपए था, जिसके वित्तीय वर्ष 2013-14 में बढकर 23913.29 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:01 AM
कैमरन ने हेलीकाप्टर सौदे की जांच में सहयोग का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे को हासिल करने के लिए ‘अनैतिक तरीकों’ के इस्तेमाल के आरोपों पर भारत द्वारा ‘गंभीर चिंता’ जताए जाने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन की ओर से इस मामले में पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला। भारत ने अपने शीर्ष नेताओं के लिए अगस्ता हेलीकाप्टरों का आर्डर दिया था। इन हेलीकाप्टरों का आंशिक निर्माण ब्रिटेन में हुआ है। वेस्टलैंड ब्रिटिश कंपनी थी और इतालवी रक्षा कंपनी फिनमेकनिका ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। परमाणु उर्जा सहयोग, सुरक्षा, आतंकवाद और व्यापार सहित व्यापक मुद्दों पर कैमरन के साथ बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने हेलीकाप्टर घोटाले से जुड़ी भारत की गंभीर चिंताओं से उन्हें अवगत कराया और उनसे इस संबंध में ‘पूर्ण सहयोग’ की मांग की। अपनी बातचीत का ब्यौरा देते हुए सिंह ने कहा, ‘हमने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टरों के लिए 2010 का ठेका हासिल करने में अनैतिक तरीकों के इस्तेमाल के संबंध में अपनी गंभीर चिंताओं से प्रधानमंत्री कैमरन को अवगत करा दिया है।’ सिंह ने कहा कि उन्होंने कैमरन से कहा कि हमने कंपनी से 22 फरवरी तक स्पष्टीकरण देने को कहा है ताकि यह जांच की जा सके कि क्या समझौते में ठेके के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में ब्रिटेन से पूरा सहयोग मांगा और प्रधानमंत्री कैमरन ने इसकी जांच में अपनी सरकार की ओर से सहयोग का उन्हें आश्वासन दिया है। कैमरन ने कहा, ‘अगस्ता वेस्टलैंड के संबंध में ... हम सूचना संबंधी किसी भी अनुरोध का जवाब देंगे। मुझे खुशी है कि इतालवी अधिकारी इस मामले में विस्तार से गौर कर रहे हैं क्योंकि अगस्तावेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकनिका इतालवी कंपनी है।’ कैमरन ऐसे समय यहां आए हैं जब भारत इतालवी अधिकारियों के आरोपों के मद्देनजर हेलीकाप्टर सौदे को रद्द करने के लिए कदम उठा रहा है। इतालवी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि फिनमेकनिका ने सौदा हासिल करने के लिए विदेशी अधिकारियों को रिश्वत देकर कानून का उल्लंघन किया है। कंपनी के प्रमुख को गिरफ्तार भी किया गया है। सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच के लिए सहायता और सूचना पाने हेतु भारत ने पहले ही राजनयिक तरीके से अनुरोध किया है और ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन ने अंतरिम जवाब दिया है और पूर्ण जवाब की प्रतीक्षा की जा रही है। कैमरन ने कहा, ‘मैं यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दूं कि ब्रिटेन में हमने भ्रष्टाचार विरोधी एक कानून बनाया है जो संभवत: पूरी दुनिया का सबसे सख्त कानून है और इससे रिश्वत या भ्रष्टाचार की कोई भी समस्या जड़ से समाप्त होगी...।’ वह मुंबई से आज राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। उन्होंने कल रात मुंबई में बितायी थी। ब्रिटिश मीडिया में उनके हवाले से कहा गया था कि ‘अगस्ता वेस्टलैंड एक बेहतरीन कंपनी है जिसके काफी दक्ष कर्मी शानदार हेलीकाप्टर तैयार करते हैं। ब्रिटेन में कानून ... दुनिया के सबसे सख्त कानूनों में से हंै। ऐसे में लोगों को पता है कि अगर वे ब्रिटिश कंपनियों के साथ व्यापार करते हैं तो उन्हें सुरक्षा प्राप्त है।’ उन्होंने यह भी कहा कि दावों के संबंध में जांच करने के बारे में ब्रिटेन के गंभीर अपराध कार्यालय को फैसला करना है। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की पूर्ण सदस्यता और अन्य बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण समझौतों के लिए ब्रिटेन के समर्थन को लेकर सिंह ने कैमरन को धन्यवाद दिया और कहा, ‘हमने द्विपक्षीय असैनिक परमाणु समझौते पर बातचीत शुरू करने का भी फैसला किया है।’ कैमरन ने हाईटेक निर्यात बढाने के प्रयासों के तहत प्रौद्योगिकी साझा करने संबंंधी नियमों को फिर से ‘परिभाषित’ करने की ब्रिटेन की इच्छा जतायी। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा सहित रक्षा और सुरक्षा सहयोग के संबंध में उन्होंने विस्तृत विचार विमर्श किया था। सिंह ने कहा कि उन्होेंने क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर काफी स्पष्ट एवं सार्थक बातचीत की तथा अफगानिस्तान में सुरक्षा और राजनीतिक संक्रमण पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री कैमरन और मैं इस बात पर सहमत हुए कि अपने सामरिक संबंधों को बनाए रखने की खातिर दोनों पक्षों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे मिलकर विचार विमर्श करें और एक दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशील बने रहें।’ आतंकवाद से मुकाबले के लिए अधिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा होने का जिक्र करते हुए कैमरन ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के शिकार रहे हैं और ‘हम मिलकर काम करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम सुरक्षित एवं स्थिर पाकिस्तान की आवश्यकता पर सहमत हुए जिससे न सिर्फ वहां शांति हो बल्कि पड़ोसियों के साथ भी शांति हो और जिससे उसकी सीमाओं के अंदर और बाहर आतंकवादी खतरे समाप्त हो सके। हमने कहा कि पाकिस्तान को मुंबई के भयंकर हमलों के दोषियों को कानून के दायरे में लाना चाहिए तथा हम मिलकर काम करेंगे...।’ कैमरन ने कहा कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान की स्थिति की समीक्षा की। ‘मैं यह स्पष्ट कर दूं कि ब्रिटेन अफगानिस्तान को छोड़ नहीं रहा है। हम अफगानिस्तान को समर्थन देते रहेंगे, उस समय भी जब हमारे सैनिक अफगान सशस्त्र बलों का प्रशिक्षण छोड़ देंगे। हम उन्हें महत्वपूर्ण दीर्घकालिक आर्थिक सहायता के तहत मदद करते रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय योजना का हिस्सा है कि युद्ध से प्रभावित देश को फिर से आतंकवादियों की शरणस्थली बनने से रोका जाए।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:01 AM
हवाई अड्डे पर नकली नोट के साथ गिरफ्तार महिला सीबीआई हिरासत में

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 55 साल की एक महिला को तस्करी कर 4.9 लाख रुपए मूल्य के जाली भारतीय नोट लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने उसे सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। डीआरआई अधिकारियों ने हरजीत कौर को हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन से 16 फरवरी को गिरफ्तार किया। वह थाई एयरवेज की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से बैंकाक से यहां आयी थी। उसने अपने पैरों में बंधे पैडों में नोट छिपा रखे थे। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश ने कौर को कल तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कहा कि सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर विचार करने के बाद अदालत का मानना है कि आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजे जाने की जरूरत है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। कौर पर आपराधिक षडयंत्र और जाली भारतीय नोट रखने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में कौर के अलावा थाइलैंड निवासी अमरीक सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। सिंह ने कथित रूप से कौर को जाली नोट भारत ले जाने के लिए दिया था। कौर को डीआरआई अधिकारियों ने बाहर निकलने के लिए बने दरवाजे पर पकड़ा। वह ग्रीन चैनल के जरिए निकलने का प्रयास कर रही थी। अधिकारियों ने एक हजार रुपए मूल्य के नोटों का एक बंडल और पांच सौ रुपए मूल्य के नोटों का छह बंडल बरामद किया। इन सबका मूल्य 4,93,500 रुपए था। बाद में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने उसे अपनी हिरासत में सौंपे जाने की मांग करते हुए अनुरोध में अदालत से कहा कि नकली नोटों के बंडल कौर के पैरों में बंधे पैडों के अंदर छिपाए गए थे। सीबीआई ने अदालत से कहा कि कौर ने खुलासा किया कि सितंबर 2010 में उसके पिता को बैंकाक में गिरफ्तार कर लिया गया था क्योंकि उनके पास कफ सीरप की 50 बोतलें थी। उसके बाद से वह चार पांच बार वहां जा चुकी है लेकिन पैसे की कमी की वजह से अपने पिता को नहीं छुड़ा सकी है। सीबीआई के अनुसार कौर ने कहा कि अमरीक सिंह ने उसे जाली नोट भारत लाने के लिए दिए थे और इसके बदले उसे 50 हजार रुपए देने की बात की थी। कौर पैसों के लालच में नकली नोटों की तस्करी के लिए तैयार हो गयी थी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:02 AM
अवैध आव्रजन और खनन की समस्या से वाकिफ है केंद्र और राज्य सरकार: सोनिया

जोवई (मेघालय)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि केंद्र एवं मेघालय सरकार आव्रजन और अवैध खनन की समस्याओं से वाकिफ हैं और ये राज्य के लोगों से जुड़े अहम मुद्दे हैं । सोनिया ने कियांग नंगबह कॉलेज ग्राउंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘केंद्र एवं राज्य की सरकारें बांग्लादेश से इस बाबत वार्ता कर रही हैं कि अवैध आव्रजन पर किस तरह रोक लगायी जाए और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसे किसी समाधान तक जरूर पहुंचेंगे जो हर पक्ष को स्वीकार्य हो ।’ सोनिया ने कहा, ‘मैं इस बात से भी वाकिफ हूं कि अवैध खनन पर्यावरण के लिए एक खतरा है ... मैं कहना चाहूंगी कि कुछ कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं और हम अपने प्रयासों से ऐसा करना जारी रखेंगे ।’ मेघालय को तेजी से आगे बढ रहे राज्यों में से एक बताते हुए सोनिया ने कहा कि इसने न सिर्फ विकास के मामले में तरक्की की है बल्कि प्रशासन के मामले में भी इसने काफी प्रभावी काम किया है । सोनिया ने कहा, ‘कई मायनों में मेघालय पूर्वोत्तर और शायद देश के ज्यादातर अन्य राज्यों से ज्यादा तेजी से विकास कर रहा है ।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में खेल गतिविधियों एवं आधारभूत संरचना में सुधार की भी जरूरत पर जोर दिया । साथ ही उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें वित्तीय मदद दी गयी है और उनकी पार्टी की सरकार राज्य के किसानों के लिए कृषि से जुड़ी विकास योजनाएं अमल में लाना जारी रखेगी । गौरतलब है कि मेघालय में 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं । मतों की गणना 28 फरवरी को होगी ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:02 AM
सिख विरोधी दंगा मामले में सीबीआई की ओर से बहस में देरी से नाराज हुयी अदालत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ अंतिम बहस को आगे बढाने में सीबीआई की असफलता पर कड़ा रुख अपनाया। उधर इस दंगे के पीड़ितों के परिवारों ने न्याय देने में कथित देरी के खिलाफ कड़कड़डूमा अदालत परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इन लोगों ने अपने लिये और दंगों के दौरान मारे गये अपने परिवार के सदस्यों के लिये न्याय की मांग करते हुये नारेबाजी की। मामले की सुनवायी के दौरान अदालत ने सीबीआई के वकील को अगली सुनवायी:20 मार्च: के दिन बहस शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसा नहीं होने की सूरत में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर फैसला सुना दिया जायेगा। एजेंसी के वकील का कहना था कि वह आज बहस के लिये तैयार नहीं है। वकील ने बहस के लिये और समय देने का अनुरोध किया था। इस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला भारद्वाज ने कहा, ‘अगर सीबीआई ने सुनवायी की अगली तारीख यानी 20 मार्च को बहस आगे नहीं बढायी, तो उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर फैसला सुना दिया जायेगा।’ अदालत दंगा पीड़ित की पत्नी लखविंदर कौर की उस याचिका पर सुनवायी कर रही है जिसमें सीबीआई द्वारा मामला बंद करने की रिपोर्ट और इसमें टाइटलर को बेदाग करार दिये जाने के निष्कर्ष को चुनौती दी गयी है। लखविंदर के पति बादल सिंह की हत्या इस दंगे के दौरान कर दी गयी थी। मामले में आज सीबीआई की ओर से बहस होनी थी क्योंकि सुनवायी की पिछली तारीख के दिन एजेंसी के वकील उपलब्ध नहीं थे। इस दिन पीड़ितों की ओर से वरिष्ठ वकील एच एस फुल्का और कामना वोहरा ने अपनी बहस पूरी की थी। सीबीआई के वकील संजय कुमार ने कहा कि चूंकि उन्हें हाल ही में मामले की जिम्मेदारी मिली है, इसलिये वह बहस के लिये पूरी तरह तैयार नहीं हैं। दंगा पीड़ितों के परिजनों ने सीबीआई की ओर से आज बहस नहीं किये जाने का कड़ा विरोध किया।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:03 AM
नगा राजनीतिक समस्या के समाधान की दिशा में काम करेगी भाजपा : राजनाथ

दीमापुर। भाजपा ने आज कहा कि केंद्र में अगर भाजपा नीत राजग सत्ता में आई तो वह नगा राजनीतिक समस्या का आपसी बातचीत के जरिये समाधान निकालने की दिशा में काम करेगी। मोन जिले के तिजित और अबोई सीट पर चुनाव प्रचार कर लौटते हुए दीमापुर हवाईअड्डे के बाहर राजनाथ ने दावा किया कि भाजपा नीत राजग के शासनकाल में ही नगालैण्ड में शांति और सामान्य स्थिति बहाल की जा सकी थी। उन्होंने जोर दिया कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा नीत राजग की बनेगी। उन्होंने कहा, ‘सत्ता में आने पर हम आपसी बातचीत के जरिये नगा राजनीतिक समस्या का समाधान निकालेंगे।’ राजनाथ ने कहा कि भाजपा पूर्वोत्तर के लोगों के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को मौका दिया गया तो वह इलाके के विकास के लिए विशेष पैकेज प्रदान करेगी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:03 AM
बलात्कार मामले में 25 वर्षीय व्यक्ति की न्यायिक हिरासत बढी

नई दिल्ली। कक्षा 11 की छात्रा से बलात्कार के प्रयास और उसके मुंह में लोहे की सरिया डाल देने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार 25 वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली की एक अदालत ने आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया । लड़की से बलात्कार और हत्या के प्रयास के आरोप में चार फरवरी की रात को दक्षिण दिल्ली के एक मकान से गिरफ्तार अनिल कुमार की हिरासत अवधि खत्म होने पर उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया । अदालत ने उसे पांच मार्च तक फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया । अदालत ने कहा, ‘पुलिस के अनुरोध पर आरोपी (अनिल) को 14 दिन के लिये न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है । उसे पांच मार्च को पेश जायेगा ।’ एक स्थानीय बिजली वितरण कंपनी के साथ काम करने वाले कुमार को लड़की के परिवार वालों द्वारा मामला दर्ज कराये जाने पर पांच फरवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अदालत को बताया कि दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर में वारदात के दिन आरोपी बिजली की मासिक देय राशि लेने आया था। लड़की उसे जानती थी, इसलिये उसने आरोपी को घर के अंदर आने दिया था। घर में इस लड़की को अकेला पाकर आरोपी ने उससे बलात्कार का प्रयास किया। लड़की के विरोध करने पर उसने उस पर हमला कर दिया।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:04 AM
ट्रेड यूनियनों की दो दिन की हड़ताल कल से
बैंकिंग और परिवहन सेवाएं होंगी प्रभावित

नई दिल्ली। अपनी मांगों के समर्थन में 11 ट्रेड यूनियनों की कल से दो दिन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से कुछ राज्यों में बैंकिंग और परिवहन सेवा के लड़खड़ाने की आशंका है। बीमा क्षेत्र भी हड़ताल से प्रभावित हो सकता है। । सरकार ने आज फिर से ट्रेड यूनियनों से हड़ताल वापस लेने की अपील की। उद्योग मंडल एसोचैम ने हड़ताल से 15,000 करोड़ से 20,000 करोड़ रुपये के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का नुकसान हो सकता है। सरकार ने रिजर्व बैंक सहित सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक कर्मचारियों से अपील की है कि वे हड़ताल में शामिल न हों। सरकार का कहना है कि बैंक कर्मियों की नौकरी की सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए उनके इस हड़ताल में शामिल होने की कोई वजह नहीं बनती है। केंद्र सरकार की आर्थिक तथा श्रम नीतियों के खिलाफ आहूत इस हड़ताल से केरल और त्रिपुरा जैसे राज्यों में आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है, क्योंकि परिवहन और बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों के कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। एसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने कोलकाता में बयान में कहा कि हड़ताल से पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों पर असर पड़ने की आशंका है। वाम यूनियनों के अलावा इस हड़ताल में कांग्रेस समर्थित इंटक तथा भाजपा समर्थित बीएमएस ने भी शामिल होने की घोषणा की है। यूनियनों ने अपनी दस मांगें पेश की हैं। इनमें महंगाई पर नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत, श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू करना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा जाल, सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश बंद करना और न्यूनतम मजदूरी 10,000 रुपये मासिक करना शामिल हैं। केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार ने कोई काम नहीं कोई वेतन नहीं की घोषणा की है। वाम समर्थित सेवा और शिक्षक यूनियनें भी हड़ताल में शामिल हो रही हैं। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने भी सभी कर्मचारियों का सर्कुलर जारी कर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है, अन्यथा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। माकपा-सीटू की श्रम इकाई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस धमकी को गैरकानूनी करार दिया है। उसने कहा है कि यदि राज्य सरकार ने जबरन सरकारी कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल होने से रोका तो राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा के खिलाफ मामला दायर किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:05 AM
राष्ट्रमंडल खेल भ्रष्टाचार मामला
कलमाड़ी और नौ अन्य के खिलाफ सुनवाई कल से शुरू

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में सुरेश कलमाड़ी और नौ अन्य अभियुक्तों के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी। इन सभी के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, जालसाजी, धोखाधड़ी और अन्य अपराध करने का आरोप है जिसमें उन्हें आजीवन कैद तक की सजा हो सकती है। सीबीआई की विशेष अदालत की न्यायाधीश रविंदर कौर ने चार फरवरी को कलमाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ अभियोग निर्धारित किये थे। राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति से बर्खास्त कलमाड़ी और आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट पर सरकार के खजाने को कथित रूप से 90 करोड़ से अधिक रूपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप हैं। इस मामले में अभियोग निर्धारित के बाद इन आरोपियों ने कहा था कि वे दोषी नहीं है और उन्होंने मुकदमे का सामना करने का अनुरोध किया था।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:05 AM
भारत अपने वित्तीय बाजार को और खोले : ब्रिटेन

नई दिल्ली। ब्रिटेन ने भारत के साथ द्विपक्षीय निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए बैंकिंग और बीमा जैसी वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र को आज और खोलने को कहा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और उनके साथ आए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आज उद्योग मंडल सीआईआई, फिक्की और एसोचैम के सदस्यों से मुलाकात की। बैठक में मौजूद रहे सीआईआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ बैठक काफी सकारात्मक रही। उन्होंने भारत सरकार को वित्तीय सेवाओं का क्षेत्र और खोलने को कहा और शिक्षा व कौशल विकास जैसे क्षेत्र में सहयोग बढाने को कहा।’ अधिकारी ने कहा कि कैमरन ने भारतीय कारोबारियों व विद्यार्थियों के लिए एक वीजा की सुविधाजनक व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। बैठक में फिक्की की अध्यक्षत नैनालाल किदवाई, सीआईआई के अध्यक्ष आदि गोदरेज और विभिन्न भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी शामिल थे। सुबह की बैठक में विनिर्माण, शिक्षा एवं नवप्रवर्तन, वित्तीय सेवा , प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचा , खुदरा और खाद्य क्षेत्र विषयक छह गोल मेज बैठकें हुईं। फिक्की के एक पदाधिकारी ने इन बैठकों को ‘व्यापक चर्चावाली बैठक’ बताया और कहा कि इनमें दोनों पक्षों के बीच सहयोग के अवसरों पर विस्तार से बातचीत हुई। ब्रिटेन की ओर से महत्वाकांक्षी दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना में दिलचस्पी दिखायी गयी। अधिकारी ने बताया कि रक्षा साजो सामान के सह उत्पादन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, वित्तीय क्षेत्र के उदारीकरण , छोटे और मझोले उद्यमों के बीच सहयोग की संभावना पर विस्तार से चर्चा हुई।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:05 AM
छेड़छाड़ की शिकार बुरी तरह जली किशोरी की मौत

जबलपुर (मप्र)। छेड़छाड़ की शिकार 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी की आज यहां अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उसने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था और 90 प्रतिशत तक जल गई थी। बरेला पुलिस थाना प्रभारी डीएम पाण्डे ने बताया कि किशोरी को 90 प्रतिशत जली अवस्था में यहां उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पंचनामे के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है। पांडे ने कहा कि ग्राम कुडारी उमरिया निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने रविवार देर शाम घर के कमरे का दरवाजा बंद कर खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी। कमरे से धुआं निकलता देख तथा उसकी आवाज सुनकर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर आग बुझाई थी। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। उसने मृत्युपूर्व दर्ज कराए अपने बयान कहा है कि गांव में रहने वाला महरोले चक्रवर्ती, किशन चौधरी एवं रोशन चौधरी उसके साथ छेड़छाड़ करते थे तथा अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे, जिसके कारण उसका स्कूल आना-जाना तक मुश्किल हो गया था। किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी तथा छेड़खानी से परेशान होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। तीनों आरोपी युवक ग्राम रक्षा समिति के सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:06 AM
कांग्रेस बुद्धिजीवियों और पेशेवरों के बीच अपनी पहुंच को मजबूत बनायेगी : व्यास

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले बुद्धिजीवियों और पेशेवरों तक पहुंच को मजबूत बनाने के पार्टी के प्रयास के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल कल इन वर्गों से बातचीत करेंगे । पार्टी मुख्यालय में आयोजित इस संवाद के जरिये गिरिजा व्यास के नेतृत्व वाला कांग्रेस का विचार विभाग आने वाले महीनों में राज्य एवं जिला स्तर पर वकील, डाक्टर और बुद्धिजीवियों के साथ पार्टी को जोड़ने के लिए एक व्यापक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू करने वाला है । सूत्रों ने बताया कि फिलहाल कार्यक्रम का मुख्य जोर दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान सहित उन राज्यों पर होगा जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं । इन कार्यक्रमों के सहभागियों को पिछले नौ वर्षों के दौरान संप्रग एक और संप्रग दो सरकारों के विकास कार्यों के संक्षिप्त ब्यौरे से संबंधित कागजात मुहैया कराये जायेंगे। व्यास ने बताया कि राज्यों में पार्टी के विचार विभाग के प्रमुखों से भी कहा जायेगा कि वे अपने यहां भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करें ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:06 AM
भारत में एकल ब्रांड खोलने की इच्छुक है एचएंडएम, जल्द आवेदन करेगी

नई दिल्ली। स्वीडन की फैशन खुदरा श्रृंखला हेंस एंड मॉरिट्ज (एचएंडएम) ने आज कहा कि वह भारत में एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के लिए जल्द आवेदन करेगी। एचएंडएम के सीईओ कार्ल जोहन पेर्सन तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के बीच आज हुई बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के बाद पेर्सन ने कहा, ‘भारत का बाजार काफी रोचक है। हमारी काफी समय से इस पर निगाह है। यहां फैशन को लेकर काफी रुचि है। हम आवेदन की प्रक्रिया में है। जल्द आवेदन किया जाएगा।’ भारतीय बाजार के प्रति गहरी रुचि दिखाते हुए कंपनी ने शर्मा के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने एचएंडएम के बारे में भी जानकारी दी और यह भी बताया कि हम यहां क्या लाना चाहते हैं।’ निवेश के बारे में पूछे जाने पर सीईओ ने कहा, ‘हम देखेंगे। यह बड़ा बाजार है। यहां एक अरब से ज्यादा लोग रहते हैं। वहीं स्वीडन में सिर्फ 90 लाख की आबादी है और वहां हमारे 150 स्टोर हैं। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हम क्या समय तय करते हैं। लेकिन इस बाजार में असीमित संभावनाएं हैं।’ भारत में योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शुरुआत में कंपनी कुछ स्टोर खोलेगी। उसके बाद उसी हिसाब से क्षमता को देखने के बाद स्टोरों की संख्या बढाई जाएगी।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:07 AM
दूरसंचार घोटाला मामले में अदालत ने ‘बेमन’ से सीबीआई को समय दिया

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एयरटेल, वोडाफोन और अन्य के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र के संबंध में मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए सीबीआई को आज ‘अनिच्छा’ से दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया। राजग के शासनकाल में इन कंपनियों को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के आबंटन में कथित अनियमितताओं के लिए इनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 8 मार्च तय की है। सरकारी वकील ने कहा कि अदालत को और दस्तावेज मुहैया कराने के लिए उसे और समय की दरकार है। आज सुनवाई के दौरान, सीबीआई के वकील केके गोयल ने विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी को बताया कि वे अदालत की पूछताछ पर कम कर रहे हैं और उन्हें दस्तावेज मुहैया कराने के लिए और समय की जरूरत है। इस पर जज ने कहा, ‘सरकारी वकील ने थोड़े समय के लिए सुनवायी रोकने का अनुरोध किया है ताकि रिकार्डों पर और गौर किया जा सके। उसे अनिच्छा से मान लिया जाता है..।’ सीबीआई ने 21 दिसंबर को एक अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। इसमें पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष और तीन फर्मो, भारती सेल्यूलर, हचिसन मैक्स प्रा.लि. (अब वोडाफोन इंडिया लि.) तथा स्टर्लिंग सेल्यूलर (अब वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज लि.) को अभियुक्त बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:07 AM
वायुसेना के लिए विकसित किए जा रहे हैं ब्रह्मोस के छोटे संस्करण

नई दिल्ली। दो सौ 90 किलोमीटर तक मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का छोटा संस्करण वायुसेना के लड़ाकू विमान पर लगाने के लिए विकसित किया जा रहा है। अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सुखोई-30 एमकेआई, मिराज 2000 जैसे वाुयसेना के अग्रिम विमानों तथा भविष्य में वायुसेना के बेड़े में शामिल किए जाने वाले 126 बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान पर मिसाइल का नया संस्करण लगाया जाना है। पहली बार इस भारतीय-रूसी संयुक्त उपक्रम ने दोनों देशों के बीच इस समझौते की 15 वीं वर्षगांठ पर नयी मिसाइल का माडल दिखाया था। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एन ए के ब्रौनी ने कहा, ‘(उपक्रम के) डॉ ए के पिल्लै ने हमें आश्वासन दिया है कि ब्रह्मोस हमारे अन्य विमानों और भविष्य में बेड़े में शामिल होने वाले विमानों के लिए मिसाइल का लघु रूप तैयार करेगा।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:08 AM
हेलीकाप्टर घोटाला : सरकार ने कहा, जेपीसी जांच को तैयार, छिपाने को कुछ भी नहीं

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में विपक्ष की ओर से वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाये जाने की संभावना के बीच सरकार ने कहा कि उसके पास छिपाने को कुछ भी नहीं है और वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने को तैयार है। हेलीकॉप्टर सौदे में साधे जा रहे निशानों के केंद्र में रहने वाले रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने अपने इस्तीफे से इंकार करते हुए आज कहा कि सरकार को कुछ भी छिपाना नहीं है और वह इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। एंटनी ने कहा, ‘मैं अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा। मैं संसद सत्र के लिए तैयारी कर रहा हूं। हम संसद में हर चीज स्पष्ट करेंगे। हमें कुछ छिपाना नहीं है। हमारे हाथ बिल्कुल साफ हैं।’ दूसरी ओर, संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने में उसे कोई परहेज नहीं है । सरकार ऐसी कोई भी जांच कराने को तैयार है जिसमें सभी को तसल्ली हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा करने से न तो भयभीत है और न ही उसे कोई हिचक है। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने इस महीने की 21 तारीख से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें किसी भी मुद्दे पर चर्चा से परहेज नहीं है । लेकिन हम चाहते हैं कि सदन चले । सभी राजनीतिक दल भी यही चाहते हैं।’ विभिन्न राजनीतिक दलों के वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे में कथित रिश्वत दिये जाने की जेपीसी जांच की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसे किसी जांच से परहेज नहीं है जिससे सभी को तसल्ली हो जाए। अगर सभी दल यह मांग करते हैं तो हमारा रूख हेलिकाप्टर सौदे की जेपीसी से जांच कराने के बारे में खुला है। हम जांच की रूपरेखा के बारे में सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करेंगे।’ संसदीय कार्य मंत्री ने भाजपा के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि वीवीआईपी के लिए 12 अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलीकाप्टर खरीद मामले में संसद को गुमराह किया गया और उनके कामकाज के तौर तरीकों के कारण ही कथित घोटाले हुए। कमलनाथ ने कहा, ‘एंटनी ने संसद को गुमराह नहीं किया। भाजपा एंटनी से अब और क्या चाहती है ? क्या वह उनके अनुरूप काम करें। भगवान का शुक्र है कि वह उनके अनुरूप काम नहीं करते। ईश्वर ही जानता है कि अगर वह उनकी (भाजपा) शैली में काम करते, तब क्या होता।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह पूरे घटनाक्रम से दुखी हैं और नैतिक आधार पर इस मुद्दे पर इस्तीफा दे रहे हैं। एंटनी ने कहा कि वह कथित घोटाले को लेकर दुखी हैं क्योंकि एक घोटाले , जिसमें उन पर आधुनिकीकरण को धीमा करने का आरोप लगा था, में छह कंपनियों को काली सूची में डालने के बावजूद ऐसा मामला हुआ। उन्होंने कहा, ‘मनुष्य के लालच का कोई अंत नहीं है और दुनिया में अब भी लालची लोग काम कर रहे हैं।’ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी संसद के बजट सत्र में इस विषय को जोरदार ढंग से उठायेगी। राजनाथ ने कहा, ‘मैं हेलीकाप्टर सौदा घोटाले की व्यापक जांच कराये जाने की मांग करता हूं। जो भी दोषी हो, उसे दंडित किया जाना चाहिए।’ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि सरकार को सचाई सामने लाना चाहिए, न केवल सौदा रद्द हो बल्कि रिश्वत का लाभार्थी कौन है, इसकी भी जानकारी मिलनी चाहिए। हेलीकाप्टर सौदे में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट पर रक्षा मंत्रालय से सोये रहने के भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर एंटनी ने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों को नहीं जगा सकता जो सोये हुए हों।’ वहीं, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा कि एक इतालवी कंपनी से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए 3,600 करोड़ रूपये के सौदे के मुद्दे पर रक्षा मंत्री को जो समुचित लगेगा, उसकी वह सिफारिश करेंगे। इस बीच भाकपा ने हेलिकाप्टर सौदा रद्द किये जाने की मांग करते हुए इस सौदे में कथित रिश्वत दिये जाने की तय समयसीमा के भीतर जांच कराने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किये जाने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:08 AM
रॉ के पूर्व प्रमुख ए के वर्मा की संपत्तियों की सीबीआई जांच के आदेश

नई दिल्ली। एक विशेष अदालत ने देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख ए के वर्मा की तथाकथित आय से अधिक संपत्ति की जांच के आदेश दिए हैं । वर्मा ने श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षा बल (आईपीकेएफ) के अभियानों के दौरान रॉ की अध्यक्षता की थी । रॉ के पूर्व अधिकारी आर के यादव की याचिका पर कार्रवाई करते हुए विशेष सीबीआई न्यायाधीश प्रदीप चड्ढा ने जांच एजेंसी को आदेश दिया कि वह आरोपी अधिकारी और उसके परिवार की संपत्तियों की कीमतों और उसके मालिकाना हक की जांच की जिम्मेदारी अपने किसी वरिष्ठ अधिकारी को दे । यादव ने अपनी शिकायत में कहा था कि 1987 से 1990 तक रॉ के प्रमुख रहे वर्मा ने खुफिया अभियानों के लिए आवंटित केंद्रीय कोष में कथित तौर पर गड़बड़ी की । उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि वर्मा ने रॉ के आला अधिकारी के तौर अपनी तैनाती के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति जमा की । यादव ने आठ ऐसी संपत्तियों की सूची भी अदालत को सौंपी जिसका मालिकाना हक कथित तौर पर वर्मा और उनके परिवार के पास है । सूची में जिन संपत्तियों के बारे में बताया गया उनमें नोएडा में एक मकान, ग्रेटर कैलाश के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में संपत्तियां, जनकपुरी और फिरोजशाह रोड पर फ्लैट, बिजवासन और मेहरौली में फार्म हाउस, ओखला में कम्प्यूटर कारखाना और बेंगलूर के एयरपोर्ट रोड पर दो फ्लैट शामिल हैं। वर्मा ने अपनी ओर से इन आरोपों को खारिज किया है । ए के वर्मा ने ‘पीटीआई’ से बातचीत में कहा, ‘आर के यादव ऐसे कर्मी हैं जिन्हें बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए संविधान की धारा 311 के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया था । मैं उस संगठन का प्रमुख था जहां वह काम कर रहे थे । वह 20 सालों से भी ज्यादा समय से मेरे खिलाफ किसी न किसी तरह की जांच कराने की कोशिश करते रहे हैं ।’ वर्मा ने कहा कि यादव इतने सालों से प्रधानमंत्री, कई सांसदों, उच्चतम न्यायालय, केंद्रीय सतर्कता आयोग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड आदि को पत्र लिखते रहे हैं । उन्होंने कई अखबारों में मेरे खिलाफ आलेख भी प्रकाशित कराए लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘20 से भी ज्यादा सालों में यह पहली बार है कि किसी जांच के आदेश दिए गए हैं । उन्होंने तो केंद्रीय सतर्कता आयोग जाकर मेरे खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था ।’ वर्मा ने कहा कि करीब 17 साल पहले 11 सांसदों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन आरोपों की जांच कराने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:09 AM
हेलीकाप्टर घोटाले में राहुल गांधी की भूमिका संदेहास्पद: कीर्ति आजाद

दरभंगा। भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने आज आरोप लगाया कि हाल में उजागर हुए हेलीकाप्टर खरीद घोटाले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भूमिका संदेहास्पद है और इसकी जांच करायी जानी चाहिए। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आये आजाद ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘हेलीकाप्टर सौदा घोटाले में राहुल गांधी की भूमिका संदेहास्पद है, क्योंकि उनके निजी सचिव कनिष्क सिंह का नाम सामने आया है। इस पहलू की भी जांच करायी जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि जांच के मामले में सीबीआई का ट्रैक रिकार्ड ठीक नहीं रहा है। इसलिए इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की देखरेख में इस एजेंसी द्वारा करायी जानी चाहिए। क्रिकेटर से नेता बने आजाद ने कहा कि हेलीकाप्टर खरीद घोटाला बोफोर्स से भी बडा घोटाला है। इस घोटाले में जितनी राशि की लूट हुई है यदि उसे ईमानदारी से खर्च किया जाता तो देश को विकसित बनाने में मदद मिलती। सांसद ने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले, राष्ट्रमंडल खेल आयोजन और कोल आवंटन घोटाले हुए हैं। इस सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढोतरी हो रही है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:09 AM
पोंटी मामले में आरोपी को पूरे आरोप-पत्र की प्रति मुहैया कराएं: अदालत

नई दिल्ली। एक स्थानीय अदालत ने आज दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की एक फार्म हाउस पर गोलीबारी में हुई हत्या के मामले में वह आरोपियों को पूरे आरोप-पत्र की एक-एक प्रति मुहैया कराए । इस मामले में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से बर्खास्त एस एस नामधारी और 21 अन्य आरोपी बनाए गए हैं । अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने इस मामले के जांच अधिकारी जितेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि वह पांच मार्च तक आरोप-पत्र में शामिल न किए गए दस्तावेज भी मुहैया कराए । अदालत ने कहा, ‘सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत से लाकर पेश किया गया, आरोप-पत्र की प्रति मुहैया करायी गयी लेकिन दस्तावेज अधूरे होने की वजह से जांच अधिकारी वे दस्तावेज भी उपलब्ध करायें ।’ यह निर्देश उस वक्त दिया गया जब नामधारी और उसके निजी सुरक्षा अधिकारी सचिन त्यागी एवं नौ अन्य ने अदालत को बताया कि उन्हें आरोप-पत्र की पूरी प्रति नहीं दी गयी है । नामधारी एवं त्यागी पर पोंटी की हत्या का आरोप है जबकि नौ अन्य पर अलग धारा के तहत आरोप लगाए गए हैं । इस बीच, अदालत ने जांच अधिकारी को नोटिस जारी कर कहा कि वह मामले की सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत तौर पर हाजिर हों । आज हुई सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी अदालत में मौजूद नहीं थे । दक्षिण दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्महाउस में पिछले 17 नवंबर को हुई गोलीबारी में पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या हो गयी थी । दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद था ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:10 AM
तेंदुलकर से क्या उम्मीद करनी है, हम जानते हैं : वार्नर

चेन्नई। सचिन तेंदुलकर भले ही अपने 40वें जन्मदिन की ओर बढ रहे हों लेकिन आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में यह सीनियर भारतीय बल्लेबाज उनके लिये कितना खतरा पैदा कर सकता है। वार्नर ने आज कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी में 25,000 रन बनाये हैं, वह महान है। उसके आंकड़े बताते हैं कि उसे कितना अनुभव है। हम यहां उनकी मांद में खेलने के लिये हैं और हम जानते हैं कि इस महान बल्लेबाज से क्या उम्मीद करें।’ इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘वह मैच में 100 गेंद में या 200 गेंद में 100 रन बना सकता है। हमें इन हालातों से सामंजस्य बिठाना होगा, वर्ना वह हम सभी पर भारी पड़ जायेगा। हमें अनुशासित होना होगा और अपने कौशल का इस्तेमाल करना होगा, वर्ना हमें सजा मिलेगी।’ वार्नर ने कहा, ‘उसने ईरानी कप में 100 रन बनाये थे। वह इस खेल के प्रति जुनूनी है। वह अन्य खिलाड़ियों के आउट होने के तरीके से काफी निराश था और सिर हिला रहा था। आपको ऐसा खिलाड़ी देखने को नहीं मिलेगा।’

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:10 AM
रूस को अपने जखीरे में ब्रह्मोस को शामिल करना चाहिए :एंटनी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज कहा कि शस्त्र प्रणाली का विकास करने में रूस को भारत के साथ अपने संबंध को पूरी तरह से परवान चढाने के लिए संयुक्त उपक्रम वाले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को अपने जखीरे में शामिल करना चाहिए। एंटनी ने यहां कहा, ‘रूस को अपने जखीरे में ब्रह्मोस को शामिल करना चाहिए ताकि संयुक्त उपक्रम से हासिल सफलता पूरी तरह से परवान चढ सके।’ इस मिसाइल को रूसी सशस्त्र बलों में शामिल किया जाना बाकी है। ब्रह्मोस को निर्माणाधीन रूसी जंगी जहाज पर तैनात किया जा सकता है जो भारतीय नौसेना के तलवार श्रेणी के पोत के समान है। वह ‘साझेदारी दिवस’ को संबोधित कर रहे थे। भारत और रूस के बीच संयुक्त उपक्रम के रूप में ब्रह्मोस की स्थापना के लिए अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर होने की 15 वीं वर्षगांठ के रूप में इसे मनाया गया। एंटनी ने कहा कि वायुसेना के पास जल्द ही जमीन और लड़ाकू विमान से दागी जा सकने वाली ब्रह्मोस मिसाइलें होंगी। उन्होंने कहा कि थल सेना, नौसेना और वायुसेना ब्रह्मोस की गति और शक्ति को लेकर इसे एक अहम हथियार मानता है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 03:11 AM
कैमरन, आमिर ने दिल्ली के महिला कालेज में छात्राओं के साथ किया संवाद

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज यहां अपने राजनयिक कार्यभार से अलग हटकर एक महिला कालेज में छात्राओं से मुलाकात के दौरान अपने आकर्षक व्यक्तित्व का प्रभाव छोड़ा जहां उनके साथ बालीवुड स्टार आमिर खान भी उनके साथ मौजूद थे । मध्य दिल्ली में स्थित जानकी देवी स्मारक कालेज की तीन सौ छात्राओं को उस समय विश्वास नहीं हुआ जब यह घोषणा हुई कि कैमरन और खान कुछ ही मिनट में उनसे मिलने वाले हैं । करीब चार घंटे तक इंतजार करने वाली छात्राओं को यह नहीं पता था कि कालेज में उनसे मिलने आ रहे ‘वीवीआईपी’ कैमरन हैं और ‘बड़े स्टार’ आमिर खान हैं । यह कार्यक्रम अंतिम समय तक गुप्त रखा गया था । कैमरन और खान दोनों ही चहलकदमी करते हुये शाम चार बजे कालेज के सभागार में आये और छात्राओं के साथ करीब 45 मिनट तक मुलाकात और संवाद किया । कैमरन ने नीला सूट पहना हुआ था और खान ने शर्ट और काला ब्लेजर पहन रखा था । दोनों से ही महिलाओं के प्रति भेदभाव को लेकर कई सवाल किये गये । कैमरन और खान पूरे संवाद के दौरान मुस्कराते रहे और हरेक सवाल का जवाब दिया । छात्राओं ने कैमरन और खान के साथ हाथ मिलाया और फोटो खिंचवाये ।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 01:33 PM
देशभर में दो दिनी हड़ताल शुरू
हरियाणा में कर्मचारी नेता की मौत

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर देशभर में आहूत दो दिनसीय हड़ताल से आज कई राज्यों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और बैंकिंग के साथ परिवहन सेवाओं पर असर पड़ने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंबाला में इस दौरान एक बस को रोकने का प्रयास कर रहे एक कर्मचारी नेता की जान चली गयी। हरियाणा में बस चालक और एआईटीयूसी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की जान उस समय चली गई, जब वह हड़ताल के बावजूद अंबाला डिपो से निकाली जा रही बस को रोकने का प्रयास कर रहे थे। हरियाणा सड़क परिवहन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष इंदर सिंह भडाना ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद अन्य कर्मचारियों ने अंबाला के पुलिस उपायुक्त तथा बलदेव थाने के एसएचओ के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे पहले एआईटीयूसी के महासचिव गुरूदास दासगुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने श्रमिक नेता को कथित तौर पर चाकू मार दिया। वे लोग हड़ताल के बावजूद डिपो से बस ले जाना चाहते थे। राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में आटो और टैक्सी चालकों के हड़ताल के समर्थन में जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दिल्ली में मेट्रो सेवा प्रभावित नहीं हुई वहीं डीटीसी के कुछ कर्मचारियों ने हड़ताल का समर्थन किया जिससे बस सेवा आंशिक रूप से प्रभावित हुई। 11 केंद्रीय कर्मचारी संघों ने महंगाई पर काबू पाने, सभी कार्यस्थलों पर श्रमिक कानूनों का कड़ाई से पालन करने, असंगठित क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा ताना..बाना बनाने और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश समाप्त करने समेत अनेक मांगों को लेकर दो दिन की हड़ताल बुलाई है। पंजाब और हरियाणा में हड़ताल का असर परिवहन सेवा पर साफ दिखाई दिया जहां दोनों राज्यों के बीच चलने वाली सरकारी बसें बड़ी संख्या में सड़कों पर नहीं दिखाई दीं। महाराष्ट्र में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण वित्तीय क्षेत्र पर असर पड़ा। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष विश्वास उत्तागी ने कहा, ‘हमें अपने हड़ताल के आह्वान पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बैंकों और बीमा कंपनियो में कामकाज रुक गया है।’ मुंबई मेंं वित्तीय क्षेत्र पूरी तरह ठप हो गया है लेकिन आर्थिक राजधानी में हड़ताल से सामान्य जनजीवन पर कोई खास असर नहीं दिखाई दिया और लोकल ट्रेन सेवा सही से चल रही है। मुंबई हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यहां विमानों का परिचालन सामान्य है। हालांकि विमानपत्तन कर्मचारियों के एक वर्ग ने हड़ताल का समर्थन किया है। शिवसेना ने हड़ताल का समर्थन किया है लेकिन उसने जबरदस्ती इसे लागू नहीं कराने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल में दो दिन की हड़ताल की शुरूआत में बहुत मामूली असर दिखाई पड़ा। कोलकाता में अधिकतर बाजार और दुकानें खुले थे। निजी वाहनों की संख्या जरूर कम थी लेकिन सरकारी बसें सामान्य तरीके से चलीं। त्रिपुरा में हड़ताल के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और दुकानों और बाजारों के साथ स्कूल, कॉलेज, बैंक और वित्तीय संस्थान भी बंद रहे। ओड़िशा के अनेक हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सड़कों पर बसों, टैक्सियों और आटो रिक्शाओं के नहीं चलने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना। बस स्टैंडों पर बड़ी संख्या में यात्री खड़े देखे गये जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दुकानें, बाजार, पेट्रोल पंप और रेस्तरां बंद रहे और कम यातायात के कारण सड़कें सुनसान थीं। बैंक कर्मचारियों ने भी जगह जगह प्रदर्शन किये। प्रदर्शनकारियों ने भुवनेश्वर, कटक, बालेश्वर, खुरदा रोड, बरहामपुर और संबलपुर आदि जगहों पर रेल मार्ग को भी बाधित किया। कर्नाटक में सूत्रों के अनुसार बेल्लारी में कुछ लोगों ने बसों पर पथराव किया और सड़कों को जाम कर दिया। कोप्पल में जनजीवन प्रभावित हुआ जहां सड़कों से बस, आॅटोरिक्शा और अन्य परिवहन के साधन नदारद दिखाई दिये। बेंगलूर में कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। यहां दुकानें और शिक्षण संस्थान बंद रहे वहीं राज्य परिवहन की बसें भी कम संख्या में चलीं। हालांकि ट्रेन सेवाओं पर हड़ताल का कोई असर नहीं दिखाई दिया। बेंगलूर महानगर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने संवाददाताओं को बताया कि शहर में 80 बसें चल रहीं हैं और कहीं से किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है। राजस्थान में बैंकों की शाखाएं बंद रहीं। यहां राज्य परिवहन की बसें भी नहीं चलीं।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 01:37 PM
किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, एक गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के सिलसिले में उसके कथित ड्राइवर प्रेमी को गिरफ्तार किया गया । घटना में किशोरी की नानी की भी उसके कथित प्रेमी की कार की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रविवार की मध्य रात्रि के दौरान हुई इस घटना के बारे में हालांकि 14 वर्षीया किशोरी के परिजन आरोपी वाजिद पर उसका अपहरण करने और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि किशोरी के शरीर पर किसी प्रकार के हमले या जबरदस्ती के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं इसलिये मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिये उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि मंगलौर कस्बे के मोहल्ला टोली में रहने वाली किशोरी का उसके पड़ोस में रहने वाले वाजिद के साथ पिछले कुछ समय से कथित रूप से प्रेमप्रसंग चल रहा था। रविवार को मध्यरात्रि में किशोरी को घर में न पाकर उसके परिजन उसे खोजने बाहर निकले, जहां वह अपने कथित प्रेमी वाजिद के साथ उसकी कार में बैठी मिली। लड़की के परिजनों को गुस्से में देखकर वाजिद ने अपनी कार दौड़ा दी जिसकी चपेट में आकर लड़की की नानी गंभीर रूप से घायल हो गयी। बाद में किशोरी और उसकी नानी को परिजन घर ले गये जहां नानी की मृत्यु हो गयी । घटना की जानकारी मिलने पर कल सुबह पुलिस किशोरी के घर पहुंची जहां उसे किशोरी की तबियत बिगड़ी हुई मिली । पुलिस उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाजिद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली। हालांकि मामले की जांच आगे बढाने के लिये किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
20-02-2013, 01:38 PM
रसोई गैस खत्म होने के झगड़े में पत्नी ने पति को गोली मारी, गिरफ्तार

इंदौर। रसोई गैस खत्म होने के कथित झगड़े के दौरान अपने पति को गोली मारकर बुरी तरह घायल करने वाली 19 वर्षीय युवती को पुलिस ने आज यहां गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खजराना क्षेत्र में नाजिया उर्फ सोनू ने अपने पति आसिफ को उसके अवैध देशी कट्टे से गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मियां-बीवी के बीच कल 19 फरवरी की रात रसोई गैस खत्म होने की बात पर जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान आगबबूला नाजिया ने अपने पति का देशी कट्टा उठाया और उस पर गोली दाग दी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को गिरफ्तार कर लिया और उसके बुरी तरह घायल पति को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों ने आरोपी से शुरूआती पूछताछ के हवाले से बताया कि उसका पति उसके साथ आये दिन मारपीट व गाली..गलौज करता था और वह उसके बुरे बर्ताव से बेहद परेशान थी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:24 AM
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया

ट्यूनिस। ट्यूनीशिया में लोकप्रिय वामपंथी नेता शुक्री बेलाइद की हत्या से पैदा हुई राजनीतिक उथल-पुथल को संभाल पाने में नाकाम रहे प्रधानमंत्री हमादी जबाली ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जबाली ने राष्टñपति मुंसिफ मारजुकी से मुलाकात करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैने वादा किया था कि यदि मेरे प्रयास सफल नहीं होते हैं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा और मैंने ऐसा ही किया। जबाली ने कहा कि वह नए चुनावों की तिथि की घोषणा तथा एक नया संविधान बनने का भरोसा नहीं दिलाए जाने तक किसी सरकार के नेतृत्व का जिम्मा नहीं लेंगे। गत छह फरवरी को बेलाइद की हत्या से मची खलबली के बाद जबाली ने विज्ञान और अन्य पेशों से जुडेþ पेशेवरों को सरकार में शामिल करने का न्यौता देकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया था। बेलाइद की मौत से देश के अमन पसंद तबके को धक्का लगा जिसके बाद लोगों ने सत्ताधारी इस्लामी पार्टी एलाहादा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था जिससे जेबाली सम्बंध रखते हैं । हालांकि हत्या की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन वामपंथी दलों का कहना है कि यह सरकार चरमपंथियों से निपटने में सक्षम नहीं है। वर्ष 2011 की जनक्रांति में तानाशाह बेन अली को हटाने के बाद से देश की चरमराई अर्थव्यवस्था को उबारने के प्रयासों को इस नए राजनीतिक संकट से धक्का लगा था। हालांकि जबाली ने अन्य बुद्धिजीवियों से तो राजनीतिक गठजोड़ की बात की लेकिन अपनी पार्टी और सहयोगी दलों से इस बाबत कोई वार्तालाप नहीं किया । उन्होने निश्चय किया था कि इस प्रस्ताव के विफल होने पर वह इस्तीफा दे देंगे।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:25 AM
सीबीआई पांच मार्च तक पेश करे अंतिम जांच रिपोर्ट : उच्च न्यायालय
नोट के बदले वोट मामला

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया है कि वह पिछले वर्ष राज्य में हुए राज्यसभा चुनावों के दौरान सामने आए नोट के बदले वोट मामले की जांच पूरी कर हर हाल में उसकी रिपोर्ट पांच मार्च तक न्यायालय में पेश करे। इस मामले से जुड़ी झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन पर अपने निजी सचिव की गवाही बदलवाने के लिए उसका अपहरण कर उसकी पिटाई करने के आरोपों की जांच और उसमें कार्रवाई के लिए दाखिल एक जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश पी.सी. टांटिया और जया राय की खंडपीठ ने सीबीआई को यह निर्देश दिए। वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले की जांच सीबीआई कर रही है बाद में वर्ष 2010 के चुनावों की जांच भी उसे ही उच्च न्यायालय ने सुपुर्द कर दिया। सीबीआई के वकील मुख्तार खान ने 2012 के रास चुनावों में विधायकों की खरीद फरोख्त के लगे आरोपों की जांच के लिए एजेंसी की ओर से एक माह का समय और मांगा, लेकिन उच्च न्यायालय ने उसे अंतिम जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय ही दिया। न्यायालय ने पूछा कि आखिर सीबीआई को मामले की जांच में इतना समय क्यों लग रहा है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:25 AM
थार में पहली बार दिखेगा ‘पिलेट्स’
कल से शुरू होगा ‘आयरन फीस्ट’

जैसलमेर। पश्चिमी सीमा पर वायुसेना के 22 फरवरी को होने वाले युद्धाभ्यास ‘आयरन फीस्ट’ के दौरान ‘पिलेट्स’ विमान हवाई करतब दिखाएगा। रक्षा सूत्रों के अनुसार स्विटजरलैंड का पिलेट्स पीसी-7 मार्क टू विमान वायु योद्धाओं की नई सवारी बना है। वायुसेना स्टेशन, यलाहंका में आयोजित एशिया के विमानों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी ‘एअरो इंडिया-2013’ में यह रंग-बिरंगा विमान सभी के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। ‘अस्त्र’ के नाम से विख्यात यह विमान भारतीय वायुसेना के नए पायलटों को न केवल शुरूआती तौर पर प्रशिक्षण में मददगार बन रहा है, बल्कि भविष्य में सुखोई और मिराज जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमानों के लिए दक्ष पायलट पूरी तरह से तैयार करने में मददगार साबित होगा। सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण विमान का नाम पिलेट्स स्विट्जरलैंड की एक पर्वत शृंखला के नाम पर रखा गया है। इस विमान के पायलटों का कहना है कि ‘किसी भी नए विमान को उड़ाना बेहतरीन अनुभव होता है और वैसे भी यह विमान प्रशिक्षण के लिहाज से सर्वोत्तम है। स्विटजरलैंड से बतौर ‘टेस्ट पायलट’ यहां आए स्टीफन ग्रेउब ने भी इस यात्रा को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि पिलेट्स वास्तव में एक सुरक्षित, नियंत्रण में आसान और वैज्ञानिकी के लिहाज से उत्कृष्ट विमान है। इस विमान में शामिल होने के पहले वायुसेना के प्रशिक्षु पायलटों को एचपीटी-32 दीपक विमान पर प्रशिक्षित किया जाता था। उन्होंने कहा कि यह पुराना हो जाने के कारण कुछ साल पहले इसे फेज आउट कर दिया गया। वायुसेना का कहना है कि यह विमान ‘फेज वन, स्टेज वन’ की प्रशिक्षण जरूरतों को तो पूरा करेगा ही, साथ ही आगे के प्रशिक्षण चरणों (स्टेज-टू एवं थ्री) के लिए भी आधार तैयार करेगा। इससे कम समय में उत्तम प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:26 AM
मोदी के लिए अमेरिका का भरोसा हासिल करने में नाकाम रहे भाजपा नेता

वाशिंगटन। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगी वीजा सम्बंधी पाबंदियों को हटाने के लिए अमेरिकी सांसदों को मनाने का प्रयास करने वाले भाजपा नेता केजे अल्फोंस इस मुद्दे पर कोई प्रतिबद्धता हासिल कर पाने में नाकाम रहे हैं। उधर, नौकरशाह से नेता बने अल्फोंस ने भरोसा जताया कि अमेरिका जल्द ही अपने रुख में बदलाव ला सकता है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बीते सात फरवरी को राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ‘एनुयल प्रेयर ब्रेकफास्ट’ में शामिल होने के लिए आए थे। इसी क्रम में उन्होंने कई सीनेटरों, कांग्रेस सदस्यों, अधिकारियों और शिक्षाविदों से मुलाकात की। अल्फोंस ने यहां के प्रतिष्ठित हारवर्ड विश्वविद्यालय में संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं कहता आया हूं कि अगर वे अभी मोदी को आमंत्रित नहीं करते और उन्हें वीजा नहीं देने की नीति को नहीं बदलते तो अमेरिका के लिए बहुत देर हो सकती है, क्योंकि वह राष्ट्रीय राजनीतिक में बहुत बड़ी भूमिका निभाने जा रहे रहे हैं। अल्फोंस ने कहा कि मोदी एक बेहतरीन नेता हैं और भारतीय राजनीति में वह उनकी बड़ी भूमिका को देखते हैं। अल्फोंस को इस मुद्दे पर अमेरिकी सांसदों से कोई ठोस भरोसा नहीं मिला है, हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही अमेरिकी नीति में बदलाव आएगा। मंगलवार को दक्षिण-मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक ने दिल्ली में कहा था कि मोदी पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिका 2002 के गुजरात दंगों को लेकर पहले भी मोदी को वीजा देने से मना कर चुका है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:27 AM
दो दिवसीय हड़ताल का मिला-जुला असर
बैंकों में कामकाज ठप, परिवहन सेवाएं अस्त-व्यस्त

जयपुर। केंद्रीय कर्मचारियों, बैंकों एवं अन्य संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन बुधवार को राज्य में हड़ताल का मिला-जुला असर पड़ा है। हड़ताल से बैंकों, नगरीय परिवहन सेवाएं अस्त-व्यस्त होने के कारण लोगों को समस्याओं से जुझना पड़ा। बैंक एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारी महेश मिश्रा और अनिल माथुर ने राज्य में अधिकांश बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप होने, बैंकों से चेकों का समाशोधन नहीं होने और कई बैंक शाखाओं में ताले तक नहीं खुलने का दावा किया है। स्टेट बैंक आफ इंडिया स्टाफ यूनियन के सह सचिव राजेश नागपाल के अनुसार बैंक अधिकारियों एंव कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण राज्य में स्टेट बैंक से सम्बद्ध तीन सौ साठ बैंक शाखाओं के ताले भी नहीं खुले। उन्होंने कहा कि दो दिन की हड़ताल से बैंक सम्बधी लेनदेन से रोजाना राज्य में करीब चालीस लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। राजस्थान रोडवेज में परिवहन और ग्रामीण बस सेवाओं से सम्बधित यूनियन के पदाधिकारी एम. के. शर्मा के अनुसार नगरीय बस सेवाएं और ग्रामीण बस सेवाओंं का संचालन ठप है। जयपुर आटो यूनियन के अनुसार आटो चालकों के हड़ताल में शामिल होने के कारण जयपुर में दो हजार से अधिक आटो रिक्शा का संचालन बाधित हुआ है। इधर दो दिवसीय हड़ताल में नगरीय बस सेवाओं और आटोरिक्शा से जुड़े कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने से नगरीय बस सेवाओं में आने-जाने वाले और बाहर से आने वाले लोगों ,सरकारी कर्मियों और स्कूली बच्चों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार राज्य में हड़ताल के दौरान हालात शान्तिपूर्ण हैं। फिलहाल किसी भी स्थान से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। संवेदनशील स्थानों पर एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:27 AM
भारत और ब्रिटेन के व्यापार व रक्षा सम्बंध होंगे मजबूत :प्रणव

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि भारत व्यापार, निवेश और रक्षा समेत विविभन्न क्षेत्रों में ब्रिटेन से सम्बंध और मजबूत करना चाहता है। भारत की यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का यहां राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी यात्रा और विस्तृत एजेंडे से भारत के प्रति ब्रिटेन के लगाव की गहराई झलकती है। भारत, ब्रिटेन की भारत के साथ विशेष सम्बंध बनाने की कोशिश की कद्र करता है और सभी क्षेत्रों, खास कर व्यापार एवं निवेश, रक्षा, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आपसी सम्बंधों को और मजबूत बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आतंकवाद से निपटने में सहयोग को प्राथमिकता देनी चहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि ब्रिटेन अंतर्राष्ट्रीय मंच यूरोपीय संघ, जी-8 एवं जी-20 पर और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय हितों का समर्थन करता रहा है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:28 AM
सीबीआई ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों से की पूछताछ
यूपी में सीएमओ कार्यालय पहुंचकर की कथित घोटाले की जांच

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) के धन में हुए कथित घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने जौनपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में जिले के विभिन्न सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सीबीआई की एक टीम कल शाम सीएमओ कार्यालय पहुंची और जिले के विभिन्न सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों से पूछताछ की। इस दौरान एनआरएचएम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए लगाई गई होर्डिंग तथा अन्य प्रचार सामग्री के लेखे-जोखे की पड़ताल की। उन्होंने बताया कि सीबीआई टीम ने गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पतालों में लगाए गए वाहनों सम्बन्धी अभिलेखों की छानबीन भी की गई।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:28 AM
वीरप्पन के सहयोगियों की मौत की सजा पर रोक
सुनवाई छह महीने के लिए स्थगित

नई दिल्ली। चंदन तस्कर वीरप्पन के चार सहयोगियों की मौत की सजा कुछ दिनों के लिए और स्थगित कर दी गई है। उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ाते हुए उनकी मौत की सजा पर रोक लगा दी है। उन्हें वर्ष 1993 में कर्नाटक में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर 22 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के दोष में मौत की सजा सुनाई गई है। भारत के प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह मामले को लंबित रख रही है, क्योंकि दूसरी पीठ ने भी इस याचिका पर सुनवाई की है और उसने फैसले को सुरक्षित रखा है। पीठ ने कहा कि हमारे विचार में इस पर कार्यवाही तब तक स्थगित की जाती है जब तक दूसरी पीठ इस मामले में अपना फैसला नहीं सुना देती। इसलिए हम मामले की सुनवाई छह महीने के लिए स्थगित करते हैं, ताकि दूसरी पीठ दूसरे लंबित मामले में अपना फैसला सुना सके। इसने कहा कि परिणामस्वरूप याचिकाकर्ताओं (वीरप्पन के सहयोगी) को फांसी पर लटकाने से सम्बंधित 18 फरवरी का अंतरिम आदेश जारी रहेगा। पीठ में न्यायमूर्ति ए. आर. दवे और विक्रमजीत सेन भी शामिल हैं। वीरप्पन का बड़ा भाई गणप्रकाश और उसके सहयोगी सिमोन, मिसीकर मदैया और बिलावेन्द्रन को 1993 में कर्नाटक के पलार में हुए विस्फोट के सिलसिले में 2004 में फांसी की सजा सुनाई गई थी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 13 फरवरी को उनकी दया याचिका खारिज कर दी थी। वर्तमान में वे कर्नाटक के बेलगांव की एक जेल में बंद हैं। मैसूर में टाडा की एक अदालत ने 2001 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी जिसे उच्चतम न्यायालय ने बढ़ाते हुए मौत की सजा कर दी थी। गिरोह का सरगना वीरप्पन अक्टूबर 2004 में तमिलनाडु पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। अदालत दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हैं। पहली याचिका चार दोषियों ने दायर की है, जबकि दूसरी याचिका उनकी तरफ से समीक नारायण ने की है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:29 AM
भारतीय अमेरिकी डाक्टर करेंगे अपना वार्षिक सम्मेलन

वाशिंगटन। भारतीय मूल के डाक्टरों का अमेरिकी संघ (आपी) इस साल मई में शिकागो में अपना वार्षिक कन्वेंशन करेगा। आपी के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि 23 मई से शुरू हो रहे इस पांच दिवसीय कन्वेंशन में अपनी पेशेवर वृद्धि को बढ़ाने के तौर तरीके, अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एक साथ मिलकर आवाज उठाने और समाज के प्रति योगदान की संभावनाएं जैसे विषयों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में शिकागो के महापौर राम एमैन्युअल, भारतीय अमेरिकी सासंद डॉ. आमी बेरा, हिंदू अमेरिकी सांसद तुलसी गिब्बार्ड के भाग लेने की संभावना है। इसमें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की अध्यक्ष टीना अंबानी, बायोकोन की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण मजूमदार शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद , प्रवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री वायलार रवि आदि भी हिस्सा ले सकते हैं।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:29 AM
विदेश मंत्रालय की टीम माले पहुंची
नशीद के अदालत में पेश होने की संभावना नहीं

माले। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय दल बुधवार को यहां पहुंचा। यह दल मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद द्वारा आठ दिनों से भारतीय मिशन में शरण लिए जाने से पैदा स्थिति को हल करने के लिए भारतीय उच्चायोग की ‘सहायता’ करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन श्रींगला इस दल के प्रमुख हैं। दल में कानून पृष्ठभूमि वाले अधिकारी भी शामिल हैं। यह दल मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल समद अब्दुल्ला सहित विभिन्न पक्षों से मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि दल तड़के पहुंचा और वह विभिन्न बैठकें कर रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए नशीद 13 फरवरी से ही भारतीय मिशन में हैं। नशीद पर आरोप है कि जब वह राष्ट्रपति थे, उस दौरान मुख्य अपराध न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को हिरासत में लिया गया था। इस मामले में नशीद को अदालत में पेश होना था। उनकी पार्टी का मानना है कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित है और इसका उद्देश्य उन्हें राजनीति के लिए अयोग्य घोषित किया जाना है। मालदीव की एक अदालत ने नशीद के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया और पुलिस को निर्देश दिया कि उन्हें आज शाम चार बजे तक पेश किया जाए। वारंट जारी होने के तुरंत बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने नशीद के खिलाफ अदालत के इस आदेश से भारतीय उच्चायोग को अवगत करा दिया। नशीद की पार्टी एमडीपी के एक अनाम अधिकारी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अदालत में पेश होने के लिए भारतीय उच्चायोग नहींछोड़ेंगे। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नई दिल्ली में कहा था कि स्थिति के हल होने पर भारत को सर्वाधिक खुशी होगी। उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी तरीके और रास्ते का समर्थन करेंगे जिससे मौजूदा स्थिति का हल हो सके।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:30 AM
‘लग्जरी आन व्हील्स’ बस में प्राइवेट जेट का आनंद

नई दिल्ली। सफर के दौरान बस के भीतर स्पा, विभिन्न किस्म के जायकेदार भोजन, वाशरूम और वाई फाइ युक्त इंटरटेनमेंट सिस्टम की सुविधा मिले तो क्या कहने। नामी गिरामी वाहन डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की इस खास किस्म की बस को जल्द ही दिल्ली से हरी झंडी मिलने वाली है। भारतीय कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड और टूफलेस फाउंडेशन ने न्यू अशोक लीलैंड लक्जरा मैजीकल इंडिया बस की पेशकश की है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि पहली बार देश में इस तरह की परिकल्पना को अंतिम रूप दिया गया है। इस डिजाइन को साकार करने वाले छाबड़िया कहते हैं कि इस अनोखी लग्जरी बस को प्राइवेज जेट की तर्ज पर बनाया गया है। निस्संदेह, यह प्राइवेट जेट से आपको सस्ते में लग्जरी, इंटरटेनमेंट की पेशकश करता है। मुझे पूरा यकीन है जैसे-जैसे लोग इसके बारे में जानेंगे इसकी संख्या बढेþगी। आगरा, जयपुर, नीमराणा और दिल्ली के आसपास के चर्चित पर्यटन स्थलों की सैर के लिए इस बस की सेवा ली जा सकेगी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:31 AM
ओशो ने भुला दिया हर नियम : पूर्व सहायक

नई दिल्ली। विवादग्रस्त रहे आध्यात्मिक गुरू ओशो रजनीश की पूर्व निजी सचिव ने एक संस्मरण में कहा है कि ओशो रजनीश अपने नियम और कायदों के समाज का निर्माण करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हर कानून, नीति और वैधता को भुला दिया। ओशो रजनीश की पूर्व सचिव आनंद शीला ने अपने संस्मरण ‘डोन्ट किल हिम : द स्टोरी आफ माई लाइफ विद भगवान रजनीश’ में अपने उस समय के अनुभव, अवलोकन और भावनाएं व्यक्त की हैं, जब वे ओशो रजनीश के साथ काम कर रही थीं। 1981 में ओशो रजनीश की सहायक के रूप में नियुक्त हुईं शीला ने 1985 में इस पद को छोड़ दिया था। इसके बाद वे समुदाय के साथी सदस्यों के साथ यूरोप रवाना हो गई। ओशो शीला के इस ‘विश्वासघात’ पर बहुत नाराज हुए थे और उन्होंने उस पर जैव-आतंकी हमले की योजना बनाने, हत्या का षड्यंत्र रचने और 55 करोड़ डॉलर लेकर भागने का आरोप लगाया था। शीला इनमें से कुछ आरोपों की दोषी निकलीं और उन्होंने 39 माह जेल में बिताए और उन्होंने अपने गुरू को माफ भी कर दिया। शीला कहती हैं कि ओशो बहुत करिश्माई, प्रेरक, शक्तिशाली, प्रेमपूर्ण व्यक्तित्व वाले थे और साथ ही वे बेतुके ढंग से चालाक, प्रतिशोधी, खुद के बारे में सोचने वाले और हानि पहुंचाने वाले भी थे। ‘उन्होंने हर समुदाय, समाज और देश के सभी नियमों, नैतिकताओं, नीतियों और वैधताओं का उल्लंघन किया, क्योंकि वे अपने नजरिए वाले ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जिसमें उनके अपने नियम और कायदे हों।’ फिंगरप्रिंट द्वारा प्रकाशित अपनी किताब में शीला लिखती हैं, ‘मैं इस बात की गवाह बनी कि इस खेल में बॉम्बे और पूना में वे किस तरह शीर्ष पर थे, किस तरह उन्होंने अपना समुदाय खड़ा किया, किस तरह वे लोगों के साथ काम करते थे और किस तरह विवाद पैदा करके उन्होंने मीडिया को बरगलाया।’ ओशो के पतन के बारे में शीला लिखती हैं, ‘उनका पतन ओरेगन में दर्दनिवारक दवाओं और अन्य नशीले पदार्थों पर उनकी निर्भरता से शुरू हुआ, जिसके फलस्वरूप गिरावट आनी शुरू हो गई और फिर समुदाय का विघटन हो गया।’ वर्ष 1949 में बड़ौदा के एक गुजराती परिवार में जन्मीं शीला अंबालाल पटेल कहती हैं कि वे ओशो से बहुत प्रेम करती थीं और उन पर आंख मूंदकर भरोसा करती थीं। शीला को लगता है कि ओशो को उनके अपने ही लोगों ने लूट लिया। वह कहती हैं, ‘मेरे दिल में उनकी शिक्षाओं के लिए बहुत आदर भाव है और आज भी मैं उनकी भक्त हूं।’ ‘आज उनकी संन्यासी शिष्याएं भी रजनीशपुरम के बारे में बात करने में डर और शर्म महसूस करती हैं। मेरी राय में लोगों ने उनके जीवन के बहुत महत्वपूर्ण समय के बारे में बात न करके उन्हें कमजोर कर दिया।’ ओशो की मौत के बारे में शीला लिखती हैं कि उन्हें आज भी इस बात पर यकीन नहीं होता कि ओशो की मौत प्राकृतिक थी। ओशो के दिल ने 1989 में 58 साल की उम्र में काम करना बंद कर दिया था। शीला दावा करती हैं, ‘आज भी मैं यह नहीं मानती कि वह एक प्राकृतिक मौत थी। अगर वह प्राकृतिक होती, तो मैं उसे जरूर महसूस करती।’ किताब के शुरूआती अध्यायों में उस समय का जिक्र है, जब लेखिका रजनीशपुरम छोड़कर गईं और उन्हें कानूनी कार्रवाईयों का सामना करना पड़ा। किताब के दूसरे भाग में शीला शुरूआत से कहानी बयां करती हैं, जब 1972 में 20 साल की उम्र में वे ओशो के अभियान में शामिल हुई थी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:31 AM
शीला के आवास पर इमामों का प्रदर्शन
वक्फ बोर्ड की बैठक में फैसले की उम्मीद

नई दिल्ली। दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने वेतन बढाने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास के बाहर प्रदर्शन किया जिसके बाद इन लोगों की मांग पर गौर करने का भरोसा दिलाया गया। वक्फ बोर्ड के तहत करीब 250 इमाम हैं और इनका वेतन 6000-6500 रुपये है। इन इमामों की मांग है कि उनका वेतन 20 हजार रुपये से अधिक किया जाए। इसी मांग को लेकर करीब 100 इमामों ने आज शीला के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया। सुबह मुख्यमंत्री ने इन लोगों से मुलाकात की, लेकिन इमामों ने अपना प्रदर्शन खत्म नहीं किया। इनका कहना था कि मुख्यमंत्री ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है। दोपहर बाद दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष चौधरी मतीन अहमद ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को बताया कि आगामी 28 फरवरी को वक्फ बोर्ड की बैठक होगी जिसमें उनकी मांग पर कोई न कोई फैसला हो जाएगा। इसके बाद इन लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। वक्फ बोर्ड के सदस्य एजाज अरशद कासमी ने कहा, ‘हम आगामी 28 फरवरी को बैठक करेंगे जिसमें इमामों की इस पर मांग पर गौर किया जाएगा। उम्मीद है कि इस पर कुछ न कुछ फैसला हो जाएगा।’ कासमी ने कहा, ‘इमामों की मांग है कि उनका वेतन 20 से 25 हजार रुपये तक कर दिया जाए। बोर्ड की आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि उनके वेतन में इतने तक की बढोतरी की जा सके। उम्मीद की जानी चाहिए कि कुछ न कुछ बढोतरी होगी।’ प्रदर्शन कर रहे एक इमाम साजिद रशीदी ने कहा, ‘सात फरवरी को हुई पिछली मुलाकात में मुख्यमंत्री ने हमारी मांग पर 20 फरवरी तक फैसला करने का भरोसा दिया था, लेकिन कुछ नहीं किया गया। इसके बाद हमने आज उनके आवास के सामने प्रदर्शन किया। आज की मुलाकात में भी मुख्यमंत्री ने कोई ठोस भरोसा नहीं दिया। अब देखते हैं कि वक्फ बोर्ड की बैठक में क्या फैसला होता है।’ साल 2011 के आखिर में नए वक्फ बोर्ड का गठन हुआ था। इसके तत्काल बाद इमामों के वेतन में करीब एक हजार रुपये की बढोतरी की गई थी, हालांकि इमामों का कहना है कि उनका वेतन बहुत कम है और इसमें वाजिब बढोतरी होनी चाहिए। दिल्ली वक्फ बोर्ड की आर्थिक हालत लंबे समय से खराब चल रही है और यही वजह है कि इमामों की मांग पर वह तत्काल कोई फैसला कर पाने की स्थिति में नहीं है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:33 AM
दिल्ली की अदालत के परिसर में हत्या के अभियुक्त पर गोलियां दागी

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी अदालत परिसर के अंदर हत्या के एक मामले में पेशी के लिये ले जाये जा रहे एक अभियुक्त के सीने में दो गोलियां दागी गयीं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार के समक्ष पेशी के लिये ले जाते वक्त नवीन नाम के अभियुक्त पर दो अज्ञात लोगों ने देशी पिस्तौल से गोलियां दागीं। गोलीबारी के बाद नवीन नाम के इस अभियुक्त को अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने परिसर में मौजूद उस दिवंगत व्यक्ति की मां एवं बहन को हिरासत में ले लिया है, जिसकी हत्या के आरोप में नवीन की पेशी होनी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं को पुलिस सुरक्षा मुहैया थी और उन्हें एक पीएसओ के साथ अदालत में लाया गया। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच हो रही है कि क्या इन दोनों महिलाओं में से किसी एक या किसी अन्य व्यक्ति ने नवीन पर गालियां चलायीं। गोलीबारी में इस्तेमाल देशी पिस्तौल अभी भी घटनास्थल पर पड़ी है। इस मामले में नवीन के वकील बी एस राणा ने कहा कि अदालत ने कल उसे दो दिन की अंतरिम जमानत दी थी और उसे 23 फरवरी को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाना था। राणा ने आरोप लगाया कि दोनों महिलाओं ने कल नवीन की रिहाई का विरोध किया था और शायद उसे अंतरिम जमानत मिलने से नाराज होकर आज उसे गोली मार दी। उन्होंने इस घटना को वकीलों, न्यायाधीशों और अदालत में आने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के लिये एक गंभीर मामला बताया।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:34 AM
शिन्दे का बयान देश को बांटने की साजिश का हिस्सा : भाजपा

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की भगवा आतंक को लेकर की गयी टिप्पणी ने विरोध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओें ने आज यहां प्रदर्शन किया और कहा कि यह टिप्पणी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को बांटने की साजिश का हिस्सा है । बजट सत्र से पहले शिन्दे पर हमला तेज करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस तरह का भडकाउ बयान देने के पीछे शिन्दे के इरादे पर सवाल उठाया । उन्होंने संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री की यह टिप्पणी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को बांटने की साजिश है । राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि कांग्रेस गृह मंत्री की ओर से इस तरह की टिप्पणियां कराकर सांप्रदायिक धु्रवीकरण कर रही है । शिन्दे धर्म के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं । वह धर्म विशेष का वोट बैंक चाहते हैं । जेटली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सवाल करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे गृह मंत्री को पद पर कैसे बने रहने दिया जो पाकिस्तान को यह कहने की वजह दे रहा है कि भारत आतंकी शिविर चला रहा है । उन्होंने कहा कि शिन्दे अपनी टिप्पणियों के लिए जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, भाजपा उन्हें राजनीति नहीं करने देगी । जेटली और राजनाथ ने संप्रग को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है तो भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाकर दिखायें । इस देश में किसी ने भाजपा और संघ पर इस तरह की टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं की । यदि शिन्दे के आरोप में दम है तो केन्द्र हम पर प्रतिबंध लगाये । उन्होंने कहा कि शिन्दे ने पाकिस्तान को यह कहने का मौका दिया है कि भारत में आतंकी शिविर चल रहे हैं । यह आरोप भारत पाकिस्तान पर लगाता आया है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों के लिए हो रहा है । जेटली ने कहा कि शिन्दे की टिप्पणी से भारत को नुकसान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि सरकार कठिन आर्थिक हालात के दौरान विपक्ष से सहयोग मांगती है लेकिन सहयोग लेना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है । जिस पर आतंकी शिविर चलाने का आरोप लगा रहे हैं, उनसे सहयोग की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:34 AM
ताज महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज

आगरा। ताज नगरी आगरा में 22वें ताज महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग आगाज हुआ। 19 से 28 फरवरी तक चलने वाले ताज महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने किया। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि किसी का भूगोल सही होता है और किसी का इतिहास। आगरा के लोग खुशनसीब हैं कि उनका इतिहास और भूगोल दोनों शानदार हैं। ताज और आगरा एक-दूसरे के पूरक हैं। स्टांप एवं न्यायालय शुल्क, पंजीयन मंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि ताज महोत्सव स्थानीय लोगों तक सीमित नहीं रहना चाहिए । विदेशी पर्यटक इसे अपने यात्रा योजना में शामिल करें, इसके लिए प्रचार पर जोर दिया जाए। राज्य मंत्री रामसकल गुर्जन ने कहा कि पर्यटन उद्योग को बहुत से देश बढाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि ताज देखने के लिए पूरे विश्व से पर्यटक यहां आते हैं और ताज को रात में देखने की योजना समाजवादी पार्टी ने ही शुरू कराया था। अतिथियों के संबोधन के बाद मशहूर गजल गायक सुधीर नारायन, फिल्म अभिनेत्री सनोबर कबीर ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:34 AM
विदेशी एनजीओ के इशारे पर संतों को बदनाम कर रहा है मीडिया : आसाराम

बलिया। प्रवचनकर्ता आसाराम बापू ने आज कहा कि विदेशी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) धन का इस्तेमाल करके मीडिया के जरिये उन्हें तथा देश के अन्य संत-महात्माओं को बदनाम करने की मुहिम चला रहे हैं। आसाराम ने यहां अपने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में किसी का नाम लिये बगैर कहा कि विदेशी एनजीओ के धन के लालच में आकर मीडिया संत-महात्माओं के बारे में अनर्गल बातें फैला रहा है। यह उन संगठनों का हिन्दू संस्कृति तथा संतों को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की शिकार हुई लड़की को उस वारदात का दोषी ठहराने के आरोपों से घिरे रहे आसाराम ने कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर उनका विरोध करने तथा उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाले लोग उन्हीं विदेशी एनजीओ से जुड़े हैं। आसाराम ने कहा कि उन्होंने दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की शिकार हुई बलिया की मूल निवासी लड़की को अपने साथ हुई वारदात के लिये बराबर का दोषी कभी नहीं ठहराया। मीडिया ने ही उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था। आसाराम ने कहा कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने उस लड़की को उसके साथ हुई वारदात के लिये दोषी ठहराया था, तो वह उसे 50 लाख रुपए इनाम देंगे।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:35 AM
तीन नाबालिग बहनो के साथ हत्या के पूर्व बलात्कार

नागपुर। महाराष्ट्र के भंडारा जिले मे कुछ अपराधियों ने तीन नाबालिग बहनों की बलात्कार करने के बाद हत्या कर कुएं मे फेक दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनो लड़कियों के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट कल मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं। तीन नाबालिग बहनें 14 फरवारी से लापता थी और लड़कियों के घर से ढाई किलोमीटर दूर उनका शव चोले परिवार के एक खेत के कुएं से दूसरे दिन बरामद किया गया। पोस्टमार्टम करने वाले विशेषज्ञो के दल के अनुसार लड़कियो के साथ हत्या के पूर्व बलात्कार किया गया। पुलिस ने हत्यारो को पकडने के लिए 20 टीम बनायी है और हर टीम मे 5श7 पुलिस कर्मचारी है। अन्य राज्यो से और अधिक पुलिस बुलायी गयी है। पुलिस ने सूचना देने वालो को 50 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:36 AM
हड़ताल से बैंकिंग कामकाज प्रभावित
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम संगठनों की बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल में बैंक कर्मचारियों के भी शामिल होने से बैंकिंग गतिविधियों पर असर पड़ा है। केंद्रीय श्रम संगठनों ने महंगाई पर अंकुश लगाने में सरकार के विफल, श्रम कानूनों के उल्लंघन पर रोक जैसी मांगों को लेकर की दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। देशव्यापी हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने किया है। इसमें एआईबीईए, एनसीबीई, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, एनओबीडब्ल्यू तथा एआईबीओसी समेत राष्ट्रीय स्तर के नौ यूनियन शामिल हैं। हड़ताल के कारण सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर कई बैंक पहले ही इस बारे में अपने ग्राहकों को आगाह कर चुके थे। इस बीच सूत्रों के अनुसार बैंकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया है कि ग्राहकों को हड़ताल अवधि के दौरान कम-से-कम नकदी के मामले में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। बैंकों ने ग्राहकों की नकदी जरूरत को पूरा करने के लिए अतिरिक्त नकदी एटीएम में डाला है। बैंक यूनियन कर्मचारियों के वेतन समीक्षा की मांग कर रहे हैं। उनके अनुसार उनकी यह मांग नवंबर 2012 से लंबित है। वे बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे सुधारों तथा बैंकों के विलय का विरोध कर रहे हैं। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंक हैं, जिनमें कर्मचारियों की संख्या करीब 10 लाख है। बैंक हड़ताल 11 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल का हिस्सा है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:36 AM
शीर्ष तालिबानी कमांडर अफगानिस्तान में पकड़ा गया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान का वरिष्ठ तालिबान कमांडर मौलवी फकीर मोहम्मद को अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के साथ लगते सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया है। ‘डॉन’ अखबार ने पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि अफगानिस्तान में मोहम्मद की गिरफ्तारी की खबर सही लगती है। अफगानिस्तान से मिली खबरों में कहा गया है कि अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने मोहम्मद को गिरफ्तार किया है जो तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद का 2011 तक नायब रहा। उसके चार सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए हैं। नांगराहार प्रांत से पाकिस्तान में प्रवेश करने का प्रयास करते वक्त इन्हें गिरफ्तार किया गया। एक अनाम पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि यह बड़ी खबर है। हम आश्वस्त हैं कि उसकी गिरफ्तारी की सूचना सही है लेकिन जब तक अफगानिस्तान के अधिकारी पुष्टि नहीं करते तब तक हम सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कह सकते। अधिकारी ने दावा किया कि खबरों में पाकिस्तान के तर्क की पुष्टि हुई है कि मौलवी फकीर और अन्य भाग गए हैं और अफगानिस्तान में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अफगानिस्तान में छिपे अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडर को भी गिरफ्तार किया जाएगा । मोहम्मद के शहर बाजौर कबायली इलाके के एक अधिकारी ने कहा कि भगोड़े आतंकवादी को पूर्वी अफगानिस्तान के बसावल से तब गिरफ्तार किया गया जब वह पाकिस्तान के खैबर एजेंसी में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था । स्थानीय आतंकवादियों ने भी कहा कि कमांडर अपने सहयोगियों मौलाना हकीम, शाहिद खान, मौलवी तुर्राबी और फाती खान के साथ पकड़ लिया गया है। अगस्त 2008 में सुरक्षा बलों द्वारा उसके खिलाफ अभियान छेड़े जाने के बाद कमांडर ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में शरण ले ली थी। पाकिस्तानी तालिबान ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इंकार किया। अफगानिस्तान की सरकार ने मोहम्मद की गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है जबकि अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के सदस्यों ने काबुल और जलालाबाद में पत्रकारों को सूचित किया कि उन्होंने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया। अफगानिस्तान तालिबान के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अफगान और पाकिस्तानी तालिबान गिरफ्तारी के बारे में आश्वस्त नहीं हैं लेकिन ‘इससे खुश हैं।’ मोहम्मद का पाकिस्तानी तालिबान नेतृत्व से गहरा मतभेद हो गया था और उन्होंने उसे हटाकर उसकी जगह दादुल्ला को कमांडर बना दिया था जो अगस्त 2012 में कुनार प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया ।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:37 AM
सीबीआई ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों से की पूछताछ
यूपी में सीएमओ कार्यालय पहुंचकर की कथित घोटाले की जांच

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम) के धन में हुए कथित घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने जौनपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में जिले के विभिन्न सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सीबीआई की एक टीम कल शाम सीएमओ कार्यालय पहुंची और जिले के विभिन्न सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों से पूछताछ की। इस दौरान एनआरएचएम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए लगाई गई होर्डिंग तथा अन्य प्रचार सामग्री के लेखे-जोखे की पड़ताल की। उन्होंने बताया कि सीबीआई टीम ने गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पतालों में लगाए गए वाहनों सम्बन्धी अभिलेखों की छानबीन भी की गई।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:38 AM
भारत-बांग्लादेश सीमा पर महसूस हुआ कम तीव्रता का भूकंप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सुबह कम तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया। मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर इसके केंद्र में तड़के सुबह 2 बजकर 35 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 दर्ज की गई । उत्तरी बंगाल के कई जिलों में भूकंप की कंपन महसूस की गई हालांकि किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:38 AM
श्रीलंकाई एयरलाइंस कार्यालय पर पथराव, कोई घायल नहीं

चेन्नई। लिट्टे के पूर्व प्रमुख वी. प्रभाकरण के बारह वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या से उपजे रोष के चलते कुछ लोगों ने श्रीलंकाई एयरलाइंस के दफ्तर पर पथराव किया, जिसमें संपत्ति को मामूली नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने कहा कि इस घटना में खिड़कियों के कुछ शीशे टूट गए, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ है। इससे कुछ ही समय पहले एक तमिल समूह ने बैंक आॅफ सेलोन की एक शाखा पर हमला करके दो लोगों को घायल कर दिया था। गौरतलब है कि मंगलवार को 12 वर्षीय बालचंद्रन की तस्वीरें जारी की गई थीं, जिसमें वह कुछ खा रहा है और कुछ ही घंटों में उसका शव जमीन पर पड़ा दिखाया गया है। उसकी छाती पर गोलियों के निशान हैं। ये तस्वीरें चैनल फोर के वृतचित्र में दिखाई गईं, जिससे पूरे राज्य में रोष फैल गया। श्रीलंकाई सेना ने इस आरोप को ‘झूठ, आधा सच, अफवाह और कयास’ कहकर खारिज कर दिया।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:38 AM
आयात पर निर्भरता कम करेगी सरकार
एंटनी ने कहा, सरकार नियमों को और कड़ा करेगी, सैन्य उपकरणों के स्वदेशीकरण पर दिया जाएगा जोर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि सरकार वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे जैसे विवादों से बचने के लिए नियम और सख्त करेगी तथा आयात पर निर्भरता कम करेगी। एंटनी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में सामने आए घोटाले जैसे मामलों से बचने के लिए सैन्य उपकरणों का स्वदेशीकरण ही अंतिम उपाय है। उन्होंने सशस्त्र बलों से कहा कि संचालन सम्बंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर रहने की सोच को बदला जाए। एंटनी ने सेना की एक सेमिनार में कहा कि कि हर स्तर पर पारदर्शिता, ईमानदारी और गंभीरता बनाए रखने की जरूरत से समझौता नहीं किया जा सकता। इतनी सारी सावधानी बरतने के बावजूद बार-बार इधर- उधर चीजें सामने आ रहीं हैं। मुझे नहीं पता कि क्या किया जाए। एंटनी ने कहा कि आयुध कारखाना बोर्ड घोटाले में सरकार ने छह रक्षा कंपनियों को काली सूची तक में डाल दिया और शस्त्र विक्रेता अभिषेक वर्मा के भ्रष्टाचार में शामिल रहने के आरोपों के बाद उसे जेल में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद कुछ लोग सबक नहीं सीख रहे हैं। इसलिए हमें अपनी प्रणालियों को और कड़ा करना होगा। जब भी आरोप लगाए जाते हैं तो हमें जड़ों तक पहुंचकर सच का पता लगाना होगा और दोषियों को दंडित करना होगा। हम लालची लोगों के लिए भारतीय करदाताओं का एक भी पैसा बर्बाद नहीं होने दे सकते। स्वदेशीकरण के लिए सरकार से और अधिक समर्थन की सीआईआई की रक्षा समिति के अध्यक्ष अतुल पुंज की मांग पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं उनसे पूरी तरह सहमत हूं। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से हाल ही में सामने आए विवाद के बाद जब हम और आगे बढ़ते हैं तो अंतिम उपाय अधिकतम स्वदेशीकरण ही है। उन्होंने कहा कि सरकार मिशन मोड में स्वदेशीकरण के काम को गति प्रदान करने के लिए रक्षा उत्पादन और खरीद प्रक्रिया पर अपनी नीतियों की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच है कि जब आप विदेश जाते हो तो कई अति आधुनिक उपकरण देखते हो और हम तत्काल उन्हें आयात के माध्यम से पाने का प्रयास करते हैं। हमें अपनी प्राथमिकता पर फिर से नजर डालनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:39 AM
निक्की हैली को लीडरशिप अवार्ड

वाशिंगटन। दक्षिणी कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हैली को वाहन क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पिडमोंट में आयोजित एक कार्यक्रम में मोटर एंड इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन (एमईएमए) ने ‘स्टेट लीडरशिप अवार्ड’ से निक्की को सम्मानित किया। एमईएमए के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बॉब मैक्केना ने कहा कि गवर्नर हाले दक्षिण कैरोलिना में रोजगार सृजन को लेकर प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने अपने राज्य में मोटा वाहन आपूर्तिकर्ता उद्योग के हितों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। दक्षिण कैरोलिना में मोटर वाहन विनिर्माताओं के जरिए प्रत्यक्ष रूप से 24,569 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। जनवरी 2011 के बाद दक्षिण कैरोलिना में 5 अरब डॉलर का निवेश हुआ और वाहन सम्बंधी क्षेत्र में 8,000 रोजगार सृजित हुआ। 41 वर्षीय निक्की हैली ने कहा कि हमने कंपनियों के लिए राज्य के कारोबार-अनुकूल माहौल के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम वाहन उद्योग के हमारे राज्य पर पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव को समझते हैं। हमारे प्रयासों के लिए पुरस्कार सम्मान की बात है। मैं दक्षिण कैरोलिना की तरक्की के लिए आगे भी हरसंभव प्रयास करती रहूंगी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:39 AM
भारत में रिटेल स्टोर खोलना चाहती एचएंडएम

नई दिल्ली। स्वीडन की फैशन खुदरा शृंखला हेंस एंड मॉरिट्ज (एचएंडएम) ने कहा है कि वह भारत में एकल ब्रॉण्ड खुदरा स्टोर खोलने के लिए जल्द आवेदन करेगी। एचएंडएम के सीईओ कार्ल जोहन पेर्सन तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के बीच यहां हुई बैठक में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के बाद पेर्सन ने कहा कि भारत का बाजार काफी रोचक है। हमारी काफी समय से इस पर निगाह है। यहां फैशन को लेकर काफी रुचि है। हम आवेदन की प्रक्रिया में हैं और जल्द ही आवेदन किया जाएगा। निवेश के बारे में पूछे जाने पर सीईओ ने कहा कि यह बड़ा बाजार है। यहां एक अरब से ज्यादा लोग रहते हैं। वहीं स्वीडन में सिर्फ 90 लाख की आबादी है और वहां हमारे 150 स्टोर हैं। भारत में योजना के बारे में उन्होंने कहा कि शुरुआत में कंपनी कुछ स्टोर खोलेगी। उसके बाद उसी हिसाब से क्षमता को देखने के बाद स्टोरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:40 AM
एएनजेड बैंक भारत स्थानांरित करेगा नौकरियां

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया का प्रमुख बैंक एएनजेड लागत में कटौती के उपायों के तहत 70 नौकरियां भारत स्थानातंरित कर रहा है। एक समाचार पत्र के अनुसार बैंक ने कर्मचारियों को सूचित किया है कि वह संपत्ति विभाग में रोजगार कम कर रहा है। एएनजेड के प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा नरम आर्थिक माहौल को देखते हुए हम अपने कारोबार को उपयुक्त बनाने के लिए ये कदम उठा रहे हैं। एएनजेड बैंक ने पिछले साल कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए नौकरी में 1,000 की कमी किए जाने की घोषणा की थी। इस बीच, कंपनी के इस कदम की उद्योग मंडल फाइनेंस सेक्टर यूनियन (एफएसयू) ने आलोचना की है। एफएसयू के राष्ट्रीय सचिव लिओन कार्टर ने कहा कि इस वर्ष में अबतक 500 पदों को दूसरे देशों में स्थानांरित किया गया है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:40 AM
डीजीसीए की जगह बनेगा नया विमानन नियामक : अजित
संसद के बजट सत्र में पेश हो सकता विधेयक

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) की जगह नया विमानन नियामक नागर विमानन प्राधिकार (सीएए) बनाने सम्बंधी विधेयक संसद के आगामी बजट सत्र में पेश हो सकता है। उक्त संस्था को कामकाज और वित्तीय मालमें में पूरी स्वायत्तता होगी। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने यहां कहा कि हम सीएए बनाने के सम्बंध में एक मंत्रिमंडल नोट बना रहे हैं। हमने कानून मंत्रालय को प्रस्ताव का मसौदा भेजा है। हमें उम्मीद है हम इस बजट सत्र के उत्तरार्द्ध में विधेयक पेश कर सकेंगे। नागर विमानन मंत्री सिंह ने कहा कि प्रस्तावित नया नियामक कामकाज और वित्तीय मामले में पूरी स्वायत्तता रखेगा। सीएए अपने कर्मचारियों की नियुक्त स्वयं कर सकेगा, उनके वेतन भुगतान का फैसला खुद करेगा और उसके पास सुरक्षा निगरानी और वायु मार्ग निर्देशन की निगरानी जैसी सेवा देने के लिए शुल्क निर्धारण और संग्रह का अधिकार होगा। मंत्री ने कहा कि सीएए खुद वित्त पोषण करेगी। इसके पास अलग कोष होगा और अपने सारे खर्च का वहन खुद करेगा। इसके अलावा इस कोष को बजट सहायता भी मिलेगी। प्राधिकार की अनुमानित लागत करीब 112 करोड़ रुपए होगी। यह पूछने पर कि यात्रियों को कितना भुगतान करना होगा सिंह ने कहा कि मामूली रकम (सिर्फ पांच रुपए प्रति टिकट)। यात्रियों की संख्या बढ़ रही है इसलिए उनका बोझ भी कम होगा। सीएए में एक अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सात से नौ सदस्य होंगे, जिनकी नियुक्ति मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सिफारिश पर की जाएगी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:41 AM
भारतीय छात्रों ने दस डाउनिंग स्ट्रीट की यात्रा की

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन जहां भारत के दौरे पर हैं वहीं 30 भारतीय छात्रों के एक समूह ने यहां दस डाउनिंग स्ट्रीट की यात्रा की। ये विद्यार्थी यहां परास्नातक पाठ्यक्रम कर रहे हैं। ये छात्र भारत के विभिन्न राज्यों से चुने गए 60 ‘जुबली स्कॉलर’ में शामिल हैं और विभिन्न विश्वविद्यालयों से ये परास्नातक कर रहे हैं। यात्रा का आयोजन करने वाले ब्रिटिश काउंसिल के संचार निदेशक मार्क हर्बर्ट ने कहा कि ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में हम भारतीय छात्रों का स्वागत करते हैं और दस में से नौ ने ब्रिटिश काउंसिल से कहा कि उनका अनुभव काफी अच्छा रहा । विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में शामिल यहां के 31 विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त करने से उनके कॅरियर को मजबूत शुरु आत मिलती है । कुछ विद्यार्थियों ने दस डाउनिंग स्ट्रीट की यात्रा को ‘अद्भुत’ करार दिया ।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:41 AM
अमेरिका ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की सराहना की

वाशिंगटन। सुरक्षा, शांति, लोकतांत्रिक और समृद्ध अफगानिस्तान के लिए भारत और अमेरिका के साझा प्रयास की सराहना करते हुए ओबामा प्रशासन ने कहा कि युद्ध की विभीषिका को झेल रहे इस देश को विकास कार्यों की ओर अग्रसर करने में नई दिल्ली ने एक सशक्त और रचनात्मक सहयोग दिया है। नई दिल्ली में कल भारत और अफगानिस्तान के साथ हुए त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान अमेरिका ने व्यक्तिगत तौर पर भारत द्वारा वहां के स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने और निवेश में अग्रणी भूमिका निभाने की सराहना की। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस त्रिपक्षीय वार्ता के निष्कर्ष के बारे में बातचीत में बताया कि अमेरिका ने व्यक्तिगत तौर पर अफगानिस्तान में स्थानीय व्यापार और निवेश में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और दक्षिण और मध्य एशिया में सम्बंध स्थापित करने के लिए नए सिल्क मार्ग को विकसित करने के विचार की भी सराहना की। प्रवक्ता ने बताया कि इन तीनों देशों के अधिकारियों ने राजनीतिक, सुरक्षा से लेकर व्यापार, वाणिज्य और निवेश जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस त्रिपक्षीय वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने किया था। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान मामलों के विशेष उपप्रतिनिधि डैन फेल्डमैन भी शामिल थे। यह बैठक न्यूयार्क सिटी में 25 सितंबर 2012 को अफगान मिशन में हुए त्रिपक्षीय वार्ता के अनुकरण में किया गया था।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:42 AM
अमेरिका की नागरिकों को आतंकी खतरे की चेतावनी

वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने नागरिकों को दक्षिण एशिया समेत दुनिया भर में यात्रा के दौरान सावधान रहने की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण एशिया में अलकायदा, तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठन उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कल एक बयान में कहा कि अमेरिकी नागरिकों को उच्च स्तरीय चौकसी बनाए रखने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए याद दिलाया जाता है। हाल ही में मिली सूचना के अनुसार अलकायदा और उसके सहयोगी संगठन व अन्य आतंकी संगठन यूरोप, एशिया, अफ्रीका और मध्यपूर्व समेत कई क्षेत्रों में अमेरिकी हितों के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों में आत्मघाती अभियान, हत्याएं, अपहरण, वाहन अपहरण और बम विस्फोट आदि तरीके अपनाए जा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि कट्टरपंथी सरकारी और निजी दोनों हितों को अपना निशाना बना सकते हैं और इसके लिए वे पारंपरिक और गैरपारंपरिक दोनों किस्म के हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कुछ उदाहरण उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं, रिहायशी इलाके, बिजनेस कार्यालय, होटल, क्लब, रेस्तरां, पूजाघर, स्कूल, सार्वजनिक इलाके और अन्य पर्यटन स्थल आदि हो सकते हैं। ये जगह अमेरिका के भीतर या विदेश में हो सकती हैं, जहां अमेरिकी नागरिक बड़ी संख्या में जुटते हों। विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिकी सरकार की विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल पश्चिम विरोधी कुछ आतंकी संगठन भारत में सक्रिय हैं। इनमें हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी, हकल उल-मुजाहिद्दीन, इंडियन मुजाहिद्दीन, जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैय्यबा शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि आतंकियों ने भारत में ऐसे सार्वजनिक स्थलों को लगातार अपना निशाना बनाया है जहां पश्चिमी देशों के निवासियों का आना जाना रहता है। इनमें होटल, ट्रेन, रेलवे स्टेशन, बाजार, सिनेमा, मस्जिद और शहरी इलाकों के रेस्तरां प्रमुख हैं।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:43 AM
बाल साहित्य के लिए बेहतर मार्केटिंग की जरूरत

नई दिल्ली। बाल साहित्यकारों का मानना है कि बच्चों के लिए लिखने वालों में बालमन की समझ का अभाव है। इसके अलावा, भारतीय बाल साहित्य को विश्व पटल पर लाने के लिए इसकी बेहतर मार्केटिंग की जरूरत है। बाल साहित्यकार सुरेखा पाणंदीकर ने कहा कि बच्चों के लिए लिखने वालों के अंदर बालमन की समझ होना बेहद जरूरी है, जिसे आज के बच्चे के बारे में नहीं पता वह कैसे बाल साहित्य लिखेगा। हमारे यहां भूतनाथ और चंद्रकांता संतति जैसा साहित्य लिखा गया है, जो हैरी पॉटर के स्तर का है। 50 साल से अधिक समय से लेखन कार्य कर रही लेखिका ने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए लिखी गई किताबों का विमोचन भी नहीं होता है। यह युग ढोल पीटने का युग है। इसलिए बच्चों और किशोरों के साहित्य का उचित तरीके से विज्ञापन जरूरी है। उन्होंने बताया कि मराठी और बांग्ला में बाल साहित्य की उन्नत परंपरा है, जबकि हिन्दी में इसका अभाव है। इसके लिए वह माता पिता को भी जिम्मेदार मानती हैं, जो बच्चों को साहित्य पढ़ने के लिए पे्ररित नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इसे मैं ‘कर्मदरिद्री’ मानती हूं। चित परिचित बाल साहित्यकार हरिकृष्ण देवसरे ने कहा कि वर्तमान दौर के बाल साहित्य लेखन में केवल 25 फीसदी वास्तविकता और 75 फीसदी कल्पना है। लोगों को बच्चों के हिसाब से लिखना चाहिए। बच्चों और किशोरों के लिए लेखन को लोग आसानी से लेते हैं, जबकि यह बेहद कठिन और श्रमसाध्य कार्य है। अस्वस्थता की वजह से देवसरे अधिक कुछ नहीं कह सके। बाल साहित्यकार दीपा अग्रवाल ने कहा कि हैरी पॉटर में वह सब कुछ था, जिसकी बाल पाठकों में रुचि होती है। यह बाल साहित्य की उत्कृष्ट कृति है। वक्त के हिसाब से बाल साहित्यकार को बदलने की जरूरत है और बच्चों के लिए लिखने के लिए उनकी दुनिया को समझना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी तरह किशोरों के लिए लिखते वक्त लेखक को भारतीय समाज की मानसिकता के बारे में बहुत कुछ ध्यान रखना होता है, जबकि पश्चिम में गहराई में जाकर किशोरों के मसलों को लिखा जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए लिखते वक्त लेखक को अपने अहम को दरकिनार करना होगा। बाल साहित्यकार को तथ्यपरक और विनम्र होना होगा, जिससे वह बालमन को बेहतर तरीके से समझकर लिख सके। उन्होंने कहा कि प्रकाशकों को बाल और किशोर साहित्य के लिए अलग से ‘मार्केटिंग प्लान’ तैयार करना चाहिए। अमेरिका जैसे पश्चिम देशों में बाल और किशोर साहित्य सामने आता है, क्योंकि वहां विशेष तरह की मार्केटिंग योजना बनाई जाती है। दीपा ने कहा कि टैगोर जैसे बड़े साहित्यकार ने स्वयं को सीमित नहीं रखा और बच्चों के लिए भी काफी कुछ लिखा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बच्चों के लिए एक बेहतरीन पत्रिका का अभाव है। बच्चों की कई बेहतरीन पत्रिकाएं मात्र इसलिए बंद हो जाती है, क्योंकि उनके पीछे बड़ा प्रकाशन संस्थान नहीं होता। बाल और किशोरों की अच्छी पत्रिकाएं हमारे सामने कई बेहतर लेखक ला सकती हैं।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:43 AM
लोक कला मंडल का 62वां स्थापना दिवस समारोह 22 फरवरी से

उदयपुर। जिले में भारतीय लोक कला मंडल का 62वां स्थापना दिवस एवं नाट्य समारोह 22 फरवरी से आयोजित होगा। संस्था सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाला समारोह ‘द पर्फोमर्स’ संस्था के सहयोग से आयोजित किया जाएगा जिसमें शुक्रवार को गुजरात के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अगले दिन 23 फरवरी को नाटक भगवद अज्जुकम तथा 24 फरवरी को नाटक ‘दिवालेए डिकरी’ प्रस्तुत किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:44 AM
उदारीकरण के दौर में संस्कृति को बचाना चुनौती : जमनानी

उदयपुर। प्रख्यात उपन्यासकार अशोक जमनानी ने कहा है कि उदारीकरण के दौर में बाजारवाद के बढ़ते प्रभाव के मध्य संस्कृति को बचाना समाज और देश के सामने एक चुनौती बन गई है। जमनानी यहां मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘संस्कृति को साहित्य की विषय वस्तु होना चाहिए’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान उदारीकरण के दौर में संस्कृति को नए तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और यह बाजारवाद की संस्कृति बन बैठी है। फिल्म संगीत ने लोक गीतों की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि लोकगीत बचेंगे तो संस्कृति बचेगी। देश की तरक्की होनी चाहिए किन्तु इसके साथ ही संस्कृति का संरक्षण भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कृतियां नदियों के किनारे फलती फूलती है लेकिन राजस्थान में मांगणियार संस्कृति जैसलमेर के रेतीले मरुस्थल में फली फूली है। मांगणियार मजहब से मुस्लिम है तथा आदिकाल में राजशाही पर आश्रित रही है। यह अद्भूत संस्कृति इसलिए है कि किसी हिन्दू राजा के संतान के जन्म पर पहला झूला झूलाने का अवसर मुस्लिम मांगणियार को था यही नहीं पहली दक्षिणा भी ब्राह्मण के बजाय मांगणियार को दी जाती थी। देश में साम्प्रदायिक सौहार्द की यह परम्परा उल्लेखनीय थी। जमनानी ने अपने नवीनतम उपन्यास खम्मा का उल्लेख करते हुये कहा कि मांगणियार संस्कृति ने रेगिस्तान में रंग भरे है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:44 AM
श्याम महर्षि राज्य के प्रतिनिधि मनोनीत

बीकानेर। राज्य सरकार ने राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष श्याम महर्षि को केन्द्रीय साहित्य अकादमी में राज्य के प्रतिनिधि के रुप में मनोनीत किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दस सदस्यीय राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल का गठन होगा, जिसमें राजस्थानी के आठ अन्य साहित्यकारों का भी चयन किया जाएगा। इस मंडल का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। उल्लेखनीय है कि चूरू जिले के महर्षि को विभिन्न पुरस्कारों और फेलोशिप से सम्मानित किया जा चुका है। वह राजस्थानी साहित्य की तिमाही पत्रिका राजस्थली का 1977 से और शोध पत्रिका ख्यात का 1964 से संपादन ‘मानद’ कर रहे है। वह साहित्य सुधा और हस्तक्षेप के संपादक भी रहे है। उनके कई शोध ग्रंथ तथा कविता संग्रह प्रकाशित हो चुक े है। दुनिया के 46 देशो के प्रतिनिधि कवियों की कविताओं के राजस्थानी अनुवाद की उनकी पुस्तक ‘आज री विश्व कविता’ लोकप्रिय रही है। महर्षि 2002 से 2007 तक साहित्य अकादमी नई दिल्ली के मानद सदस्य तथा राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के दो बार सदस्य रह चुके है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:46 AM
कई मातृभाषाओं के विलुप्त होने का खतरा

नई दिल्ली। विचारों की अभिव्यक्ति के लिए मानव ने शब्दों की एक व्यवस्था बनाई और वाणी के साथ उसका तारतम्य बिठा लिया। इस तरह भाषा अस्तित्व में आई। लेकिन विकास के इस दौर में अपनी उपलब्धियों पर गर्व से सर उठाने वाला मानव कई मातृभाषाओं को खोते जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रोफेसर एवं भाषा विज्ञानी अन्विता अब्बी ने कहा ‘भाषाएं धरोहर हैं पर अफसोस की बात है कि मुख्यधारा में लाने के नाम पर हम आदिम भाषाओं को खोते जा रहे हैं। इनका संरक्षण बहुत जरूरी है क्योंकि इनमें पूरा इतिहास समाया होता है।’ सेवानिवृत्त भाषा विज्ञानी प्रो सहदेव त्यागी ने कहा ‘आदिवासी भाषाएं उपेक्षित हैं और विलुप्त हो रही हैं। नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी और लिविंग टंग्स इंस्टीट्यूट फॉर एंडेंजर्ड लैंग्वेजेस का दावा है कि प्रत्येक पखवाड़े एक भाषा की मृत्यु हो रही है। यह चिंताजनक है।’ आईआईआईटी ग्वालियर में कार्यरत सॉफ्टेवयर वैज्ञानिक जगदीप डांगी ने कहा कि देवनागरी लिपि को कंप्यूटेशनल भाषा में बदलने की अपार संभावनाएं हैं। अन्य भारतीय भाषाओं का भी संरक्षण संभव है। प्रो त्यागी ने कहा कि जर्मन विद्वान मैक्समूलर ने अपने अनुसंधान कार्य से भारतीय भाषा और संस्कृति से जुड़े तथ्यों की व्याख्या की थी। एक बार वैसे ही प्रयास फिर किए जाने चाहिए क्योंकि कई मातृभाषाएं खतरे में हैं। अंडमान की भाषाओं पर अनुसंधान कार्य करने वाली प्रोफेसर अन्विता ने कहा कि आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने के जो प्रयास किए गए उनसे कितनी सफलता मिली, नहीं कहा जा सकता लेकिन इसके दुष्प्रभाव से अंडमान की कई भाषाएं लुप्त हो गर्इं। उन्होंने कहा कि अंडमान क्षेत्र में 10 भाषाएं थीं। लेकिन धीरे-धीरे ये ग्रेट अंडमानी भाषा बन गर्इं। वह भी अब संकट में हैं। प्रोफेसर अन्विता के अनुसार, स्कूलों में विभिन्न चरणों में चार स्तरीय भाषा नीति का क्रियान्वयन करने का समय आ गया है। इससे छात्रों की स्कूल छोड़ने की दर में कमी आएगी। प्रतिस्पर्द्धा के दौर में अपनी मातृभाषा को लेकर जो हीन भावना है, वह ऐसी सकारात्मक नीति से समाप्त होगी। प्रो त्यागी ने कहा कि आने वाले समय में कई भाषाएं विलुप्त हो सकती हैं और इसमें से कई का तो रिकार्ड भी नहीं है। एक भाषा की मौत सिर्फ एक भाषा की ही मौत नहीं होती, बल्कि उसके साथ ही उस भाषा का ज्ञान भंडार, इतिहास, संस्कृति और उससे जुड़े तमाम तथ्य और मनुष्य भी इतिहास का हिस्सा बन जाते हैं। संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक इकाई यूनेस्को की पूर्व में जारी रिपोर्ट ‘एटलस आफ वर्ल्ड लैंग्वेज इन डेंजर आफ डिस्अपियरिंग’ के अनुसार, भारत ऐसे राष्ट्रों की सूची में शीर्ष पर है जहां अधिकतर बोलियां समाप्ति के कगार पर हैं। प्रो त्यागी ने कहा ‘बहुत दुख की बात है कि समृद्ध भाषायी विविधता के लिए विश्व में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले भारत में करीब 196 भाषाओं पर दुनिया के नक्शे से ही समाप्त होने का खतरा मंडरा रहा है।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:49 AM
ओड़िशा के अंगुल में भूकंप

भुवनेश्वर। ओड़िशा के अंगुल जिले में भूकंप का एक हल्का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 थी। भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दिन में 10 बज कर 45 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र 20.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 85.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान की खबर नहीं मिली है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:50 AM
नगालैंड में 20 विधानसभा सीटों पर सीधा मुकाबला

कोहिमा। नगालैंड में 23 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में एक तिहाई सीटों पर सीधा मुकाबला होगा। नगालंैड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं। इनमें 20 ऐसी सीटें हैं जहां केवल दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शेष 40 सीटें के लिए भी 148 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। साठ सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए कुल 188 उम्मीदवार हैं। एक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सर्वाधिक उम्मीदवार छह हैं। वोखा जिले में सानिस एवं भंडारी विधानसभा सीटों पर छह-छह उम्मीदवार हैं। अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में छह से कम उम्मीदवार हैं। सर्वाधिक मतदाता 58269 गणपाणि विधानसभा क्षेत्र में हैं जबकि न्यूनतम मतदाता 5788 मोकोचुंग टाउन विधानसभा क्षेत्र में हैं। चुनाव के लिए करीब 2600 ईवीएम उपयोग किए जाएंगे। राज्य में करीब 11,93,438 मतदाता हैं जिनमें 5,89,505 महिलाएं हैंं। राज्य में आज शाम चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:50 AM
न्यायाधीशों से दुष्कर्म मामलों की जांच करने को कहा

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने पंजाब में दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म की छह घटनाओं पर गौर करते हुए न्यायाधीशों से इसकी जांच करने को कहा है। इनमें से चार मामले प्रांतीय राजधानी लाहौर के हैं। दो मामलों में पुलिसकर्मियों और फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म में शामिल होने का आरोप है। लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कल दुष्कर्म की घटनाओं के सम्बंध में अखबार में प्रकाशित रिपोर्टों पर गौर करते हुए यह आदेश दिया। दुष्कर्म के एक मामले में लाहौर का एक प्रोफेसर भी आरोपी है। मुख्य न्यायाधीश ने लाहौर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को इस मामले में गौर करने और पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों तथा अब तक हुई जांच के सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:51 AM
अदालत ने कहा : देह व्यापार पीड़िता को वापस उसके देश भेजा जाए

पणजी। बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने राज्य सरकार के अधिकारियों से कहा है कि उज्बेकिस्तान की 25 वर्षीय महिला को वापस उसके देश भेज दिया जाए जिसे गत वर्ष पुलिस ने कालनगेट बीच इलाके में देह व्यापार करने वालों के चंगुल से छुड़ाया था। अदालत ने पिछले हफ्ते जारी आदेश में राज्य सरकार से उसे वापस भेजने को कहा है। उज्बेक महिला को कालनगेट पुलिस ने तब बचाया था जब उन्होंने तटवर्ती इलाके में देह व्यापार के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था । पीड़िता को बाद में यहां के संरक्षण गृह में भेज दिया गया था । बाद में वह अपने मित्र के माध्यम से अदालत गई जहां उसने दावा किया कि उसे वापस उसके देश भेज दिया जाना चाहिए । उसने कहा कि यहां उपलब्ध भोजन खाने के कारण वह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है। पीड़िता की रिश्तेदार भी उसे वापस लेने गोवा आई । लेकिन वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें होटल में ठहरने की अनुमति दी गई है। देह व्यापार के लिए जिन महिलाओं की तस्करी की जाती है उनके लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था एआरजेड को पुलिस के सहयोग से उज्बेक महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:53 AM
चीन में बना टाइटैनिक अब करेगा अपना सफर पूरा

बीजिंग। अपनी दुर्भाग्यपूर्ण शुरुआत के कारण सफर पूरा न करने वाले टाइटैनिक को उसके मुकाम तक पहुंचाने का जिम्मा अब चीन ने लिया है। चीन टाइटैनिक की प्रतिकृति बना रहा है, जो उसी मार्ग पर चलेगी, जहां दुर्घटनाग्रस्त हुए पहले टाइटैनिक को जाना था। दरअसल चीन के नानजिंग में स्थित जिनलिंग शिपयार्ड ने एक अरबपति आस्ट्रेलियाई कारोबारी क्लाइव पामर से एक समझौता किया है, जिसके तहत वे दोनों मिलकर ऐतिहासिक टाइटैनिक की प्रतिकृति का निर्माण करेंगे, जो सिर्फ एक मॉडल नहीं होगा। यह प्रतिकृति 2016 तक तैयार हो जाएगी। यह पुराने टाइटैनिक की तरह समुद्री सफर के काबिल होगा और उसकी अधूरी यात्रा को पूरा करेगा। प्रख्यात हॉलीवुड निर्देशक स्टीवन स्पीलवर्ग की फिल्म ‘टाइटैनिक’ की वजह से दुनिया को इस त्रासदपूर्ण घटना की विस्तृत जानकारी मिली थी। अप्रेल 1912 मे ब्रिटेन के साउथैम्पटन से अमेरिका के न्यूयार्क शहर जाते समय अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराकर टाइटैनिक ध्वस्त हो गया था। इस हादसे में 200 से अधिक लोग मारे गए थे और 1500 से अधिक लापता हो गए थे।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 07:54 AM
अमेरिकी महिला ने दिया दो जोड़ी जुडवां बच्चों को जन्म

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25030&stc=1&d=1361418864

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक 36 वर्षीय महिला ने दो जोड़ी जुडवां बच्चों को जन्म दिया है। जो समरूप (आइडेंटिकल) है। डाक्टरों के मुताबिक सात करोड़ मामलों में से एक में ऐसा होता है। टेक्सास के ह्यूस्टन में ट्रेसा मोतालवो ने गत 14 फरवरी को बडेÞ आरपरेशन के बाद जुडवां बच्चों की इस जोड़ी को जन्म दिया था। ये चारों लड़के हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। ट्रेसा और उनके पति मैनुअल इस खुशखबरी से हतप्रभ हैं। हालांकि उन्हें इस बात का मलाल है कि इनमें से कोई बेटी नहीं है। ट्रेसा ने कहा कि मैं अपने दो साल के बेटे मेम्फिस के लिए एक भाई या बहन चाहती थी लेकिन जब मुझे 10 सप्ताह का गर्भ था तो मैं डाक्टर के यहां चेकअप के लिए गई जहां मुझे पता चला कि ये जुड़वा बच्चे हैं। इसके बाद जब मैं कुछ सप्ताह बाद वहां फिर गई तो डाक्टर ने कहा कि उन्हें तीसरी धड़कन सुनाई दे रही है। हम पूरी तरह चौक गए। तब हमें पता चला कि हमें दो जोड़ी जुड़वां बच्चे होने वाले हैं। डाक्टरों ने बताया कि जुड़वां बच्चों की दोनों जोड़ियों में अलग-अलग प्लेसेटा है। ट्रेसा ने पहले एक जोड़ी जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और उसके चंद मिनट बाद जुड़वां बच्चों की दूसरी जोड़ी का जन्म हुआ। ट्रेसा और मैनुअल ने अपने बच्चों के नाम अंग्रेजी वर्णमाला के पहले चार अक्षरों पर एस, ब्लेन, कैश और डायलन रखा है। मैनुअल ने कहा कि हम एक बच्चे की आशा कर रहे थे लेकिन हमें चार बच्चे हुए। हम बेहद खुश हैं लेकिन हमें बेटी न होने का गम भी है। हम दोनों एक लड़की चाहते थे।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:08 AM
कैमरन ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

अमृतसर। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका जहां उन्हें सरोपा भेंट किया गया । कैमरन ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर मत्था टेका । गहरे रंग का सूट और टाई पहने कैमरन ने सिर को नीले कपड़े से ढक रखा था । उन्हें हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में सरोपा भेंट किया गया । गुरुवाणी के बीच कैमरन ने कुछेक श्रद्धालुओं से संक्षिप्त बातचीत भी की । वर्ष 1997 के बाद ब्रिटेन की किसी बड़ी हस्ती की यह पहली यात्रा है। 1997 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति एवं ड्यूक आॅफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप ने पवित्र शहर का दौरा किया था। मंदिर के भीतर कैमरन के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ तथा अन्य लोग थे । इससे पहले श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बादल ने कैमरन की अगवानी की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे और करीब एक घंटा वहां गुजारा। मत्था टेकने से पहले ब्रिटेन के नेता को सिखों की शीर्ष धार्मिक इकाई एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने मंदिर में घुमाया और श्री गुरु रामदास लंगर हॉल भी दिखाया । कैमरन ने अरदास के दौरान कुछ देर के लिए हाथ भी जोड़े। ब्रिटिश प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक जलियांवाला बाग जाने का भी कार्यक्रम है जो स्वर्ण मंदिर के पास ही स्थित है। जलियांवाला बाग में 1919 में तत्कालीन ब्रिटिश जनरल डायर के आदेश पर आजादी के मतवाले सैकड़ों निहत्थे भारतीयों को गोलियों से भून दिया गया था। कड़े सुरक्षा इंतजामों के तहत अन्य बलों के साथ छह जिलों से करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें इस्राइल प्रशिक्षित विशेष हथियार एवं व्यूहकौशल टीम (स्वैट) भी शामिल है। स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग के पास स्थित इमारतों की छतों और उन स्थानों पर निशानेबाज तैनात किए गए हैं जहां-जहां से कैमरन का काफिला गुजरेगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए हैं। कैमरन की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने कल ‘मॉक ड्रिल’ की थी। इस बीच, जलियांवाला बाग शहीद परिवार समिति के अध्यक्ष भूषण बहल ने मांग की है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री को 1919 के नरसंहार के लिए माफी मांगनी चाहिए ‘जिससे न सिर्फ राष्ट्रभक्तों और मृतकों के परिवारों की भावनाएं शांत होंगी, बल्कि निर्दोष लोगों पर ब्रिटिश जनरल के बर्बर अत्याचार की निन्दा की भी पुष्टि होगी।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:16 AM
रूसी अरबपति ने की आधी संपत्ति दान करने की घोषणा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25032&stc=1&d=1361420158

मास्को। रूसी अरबपति व्लादिमीर पोतानिन अपनी आधी संपत्ति दान करने के बाद अब वारेन बफेट और बिल गेट्स जैसे दानशील धनकुबेरों की सूची शामिल हो गए हैं। दुनिया की शीर्ष निकेल निर्माण कंपनी के मालिक 52 वर्षीय पोतानिन ने एक वक्तव्य में कहा है कि कई साल पहले मैंने अपनी संपत्ति के बडे हिस्से को दान करने के निर्णय की घोषणा की थी। मेरा विश्वास है कि धन का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करना चाहिए, इसीलिए मैं एक अच्छी दुनिया के निर्माण खासकर अपने देश रूस के बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान दे रहा हूं। फोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी की गई विश्व के धनी लोगों की सूची में पोतानिन 46वें स्थान पर है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:22 AM
कावेरी जल विवाद पर आए आखिरी फैसले की अधिसूचना को जया ने सराहा

चेन्नई। कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अंतिम निर्णय की अधिसूचना की तारीफ करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने आज कहा कि 22 साल के संघर्ष के बाद राज्य को इंसाफ मिला है क्योंकि अब कर्नाटक कावेरी नदी का पानी देने के लिए बाध्य है । सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में जयललिता ने कहा, ‘यह मेरे लिए और मेरी सरकार के लिए एक बड़ी जीत है ।’ ताजा घटनाक्रम को कावेरी डेल्टा के किसानों की जीत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फैसले को अधिसूचित कर दिए जाने की वजह से अब यह पड़ोसी राज्य कर्नाटक के लिए बाध्यकारी हो गया है । जया ने कहा कि कर्नाटक अब तमिलनाडु को पानी देने से मना नहीं कर सकता । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य न्यायाधिकरण के इन निर्देशों का पालन करेगा कि संकट के समय कावेरी नदी का पानी साझा किया जाए । फैसले की अधिसूचना को ‘जबर्दस्त जीत’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में 30 साल बिताने के बाद, ‘पहली बार मैं पूर्णता और उपलब्धि का अनुभव कर रही हूं ।’ केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए जयललिता ने कहा कि वह तो अंतरिम फैसले को अधिसूचित करने से भी हिचक रहा था और अंतिम निर्णय की अधिसूचना में भी देरी हुई। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘न्याय देने के लिए हम उच्चतम न्यायालय के आभारी हैं ।’ इस बीच, केंद्र की संप्र्रग सरकार में शामिल द्रमुक के अध्यक्ष एम करुणानिधि ने कावेरी जल विवाद पर आए अंतिम फैसले को अधिसूचित करने के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शुक्रिया अदा किया । करुणा ने कहा, ‘तमिल जनता एवं द्रमुक की ओर से मैं केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उच्चतम न्यायालय का शुक्रिया अदा करता हूं ।’ तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राजपत्र अधिसूचित होने से मुख्यमंत्री जयललिता का यह आरोप गलत साबित हो गया है कि मेरी पार्टी और इसके सांसद राजपत्र अधिसूचित करने के लिए केंद्र से अपील नहीं कर रहे थे ।’

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:22 AM
बलात्कार का प्रयास करने वाले को कारावास

राजगढ (मप्र)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम वी कौर ने ढाई वर्ष की बच्ची से बलात्कार का प्रयास करने के एक आरोपी को कल पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। लोक अभियोजक गिरीश शर्मा ने आज यहां बताया कि 21 जून 2011 को ग्राम फूलपुरा में आरोपी भागीरथ ने ढाई वर्ष की एक बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां आ गई थी, इसके बाद आरोपी भाग गया था। मामले की रिपोर्ट राजगढ कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौर ने आरोपी का दोष सिद्ध पाते हुए उसे पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, इसके साथ ही पांच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:25 AM
उच्चतम न्यायालय ने 14 एसएससी महिला अधिकारियों की बहाली का वायु सेना को दिया आदेश

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय वायुसेना को निर्देश दिया कि शार्ट सर्विस कमीशन का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त की गयी 14 महिला अधिकारियों को बहाल किया जाये। इन अधिकारियों ने अपने पुरुष सहयोगियों की तरह ही स्थाई कमीशन का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति आर एम लोढा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इन 14 महिला अधिकारियों की याचिका पर यह आदेश दिया। न्यायालय ने स्प्ष्ट किया कि ये बहाली भारतीय वायुसेना की नीति में पद्रत्त उपयोगिता और तंदरूस्ती संबंधी शर्तो को पूरा करने पर ही की जायेगी। शीर्ष अदालत ने सेना में भी उन महिला अधिकारियों को इसी तरह की अंतरिम राहत प्रदान की है जिनका मामला न्यायालय में लंबित है। न्यायालय ने पिछले साल सितंबर में सेना को शार्ट सर्विस कमीशन की 11 महिला अधिकारियों को बहाल करने का निर्देश दिया था। इन महिला अधिकारियों को 14 साल की सेवा के बाद सेना से मुक्त कर दिया गया था। इन महिला सैन्य अधिकारियों की बहाली दिल्ली उच्च न्यायालय के 12 मार्च, 2010 के फैसले के खिलाफ सेना की अपील पर होने वाले फैसले के दायरे में होगी। केन्द्र सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ छह जुलाई, 2010 को शीर्ष अदालत में अपील दायर की थी। उच्च न्यायालय ने भविष्य में होने वाली भर्तियों में ही स्थाई कमीशन देने का सरकार की दलील अस्वीकार करतेह हुये महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने का निर्देश दिया था। महिला अधिकारियों ने सेना में उनके साथ हो रहा कथित भेदभाव खत्म करने का अनुरोध करते हुये उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की थी।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:26 AM
सभी कलाओं की अपनी सीमा होती है : तिवारी

नई दिल्ली। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने यहां कहा कि साहित्य सहित सभी कलाओं की अपनी सीमा होती है और इसको तोड़ा नहीं जा सकता है। ‘साहित्य और अन्य कलायें’ विषयक संगोष्ठी में तिवारी ने कहा कि बहुत सारी भावनाओं को केवल शब्दों के जरिये अभिव्यक्त किया जा सकता है। इनकी अभिव्यक्ति चित्रों के जरिये संभव नहीं है। हालांकि, कभी कभी लेखक शब्दों से आगे जाता है और चित्रकार कैनवास से बड़ा हो जाता है। मलयालम के कवि के. सच्चिदानंदन ने कहा कि सत्यम, शिवम, सुंदरम का भारतीय आदर्श सभी कलाओं में देखने को मिलता है। नृत्य में रामायण, महाभारत और गीतगोविन्द की रचनायें देखने को मिलती है, जबकि भक्ति काल और सूफी कविता का साहित्य संगीत के अधिक करीब है। उन्होंने कहा कि सिनेमा एक ऐसी कला है, जो साहित्य के बहुत नजदीक है। लेकिन फोटोग्राफी, संगीत और अभिनय के जरिये अभिव्यक्त करने का तरीका एकदम भिन्न है। उन्होंने कई उपन्यासों का जिक्र किया जिन पर आधारित फिल्मों का निर्माण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन में अकादमी के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कंवर ने कहा कि संग्रहालय की कला को अब बाजार के साथ जुड़ना होगा। इस मौके पर हिन्दी के वरिष्ठ कवि कुंवर नारायण ने भी अपने विचार रखे।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:28 AM
शिंदे ने ‘हिंदू आतंक’ टिप्पणी पर खेद जताया

नई दिल्ली। ‘हिंदू आतंक’ संबंधी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भाजपा के हमले की जद में आए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर एक बयान जारी किया और अपने बयान पर माफी मांगी । उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया। लोकसभा में सदन के नेता शिंदे का बहिष्कार करने की भाजपा ने घोषणा की थी। शिन्दे ने इस बात को रेखांकित किया कि उनकी आतंकवाद को धर्म से या राजनीतिक संगठनों से जोड़ने की कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘पिछले माह जयपुर में दिए गए मेरे बयान ने गलतफहमियां पैदा कर दीं । इसे ऐसा समझा गया कि मैं आतंकवाद को किसी विशेष धर्म से जोड़ रहा हूं और कुछ राजनीतिक संगठनों पर आतंकी शिविरों के आयोजन में शामिल होने का आरोप लगा रहा हूं ।’ शिंदे ने कहा, ‘मेरी आतंक को किसी धर्म से जोड़ने की कोई मंशा नहीं थी। जयपुर में मेरे संक्षिप्त भाषण में आतंक को संगठनों से जोड़ने का कोई आधार नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘चूंकि मेरे बयान को लेकर विवाद पैदा हुआ । इसलिए मैं यह स्पष्टीकरण जारी कर रहा हूं और उन लोगों से खेद जाहिर करता हूं जिन्होंने मेरे बयान से आहत महसूस किया।’ गृह मंत्री को भाजपा की ओर से इस बयान को लेकर कड़े हमले का सामना करना पड़ रहा था । भाजपा ने कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाने का इरादा जाहिर किया था। शिंदे ने कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत के सामाजिक ताने बाने में समरसता कायम रहे, अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन जारी रखूंगा।’ भाजपा ने शिंदे के माफी मांगने का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहले भी किया जा सकता था।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:31 AM
पंजाब सरकार ने ‘अनुचित संगीत’ बजाने को लेकर स्कूलों को चेताया

चंडीगढ। पंजाब सरकार स्कूलों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान उंची आवाज में ‘अनुचित संगीत’ बजाए जाने पर प्रतिबंध लगाने जा रही है । प्रदेश सरकार ने कल स्कूलों से इन दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में विदाई समारोह ‘सख्ती से हमारे समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों’ के अनुसार हों । दिशा निर्देशों में यह साफ तौर पर कहा गया है कि ‘अनुचित संगीत बजाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ शिक्षा विभाग के सचिव सह महानिदेशक के एस पन्नू ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आयी थी कि इस प्रकार के ‘विदाई समारोहों’ में हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के विपरीत उंची आवाज में और अनुचित संगीत बजाया जाता है जो न केवल स्कूलों के माहौल को खराब करता है बल्कि युवाओं के दिमाग पर भी बुरा असर डालता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों (स्कूल), जिला शिक्षा अधिकारियों तथा अन्य निरीक्षकों से इस प्रकार के समारोहों पर नजर रखने को कहा है ।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:34 AM
कैलीफोर्निया में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

ट्यूस्टिन। अमेरिका के कैलीफोर्निया प्रांत की ओरेंज काउंटी में एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस संदिग्ध हत्यारे का नाम अली सैयद बताया। पहले इस युवक ने एक युवती की हत्या और बाद दो लोगों की हत्या कर दी। इनमें 69 साल के मेलविन ली एडवर्ड्स भी शामिल रहे। सुबह के करीब पांच बजे एडवर्ड्स काम पर जा रहे थे और उसी समय इस व्यक्ति ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार से बाहर निकालकर गोली मार दी। इसके बाद वहां मौजूद राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। इससे पहले वह युवती की हत्या कर चुका था। बाद में उसने एक और व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि बाद में 20 साल के सैयद ने खुद को भी गोली मार ली।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:34 AM
राजस्थान में बिजली कंपनियों में हडताल पर रोक

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कल एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम के तहत तुरन्त प्रभाव से राज्य की बिजली कम्पनियों (आरवीपीएन, आरवीयूएन, जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल व जेडीवीवीएनएल) और उनके कार्यकलापों से संबंधित समस्त सेवाओं पर कल 21 फरवरी तक अत्यावश्यक सेवाएं घोषित की है । अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम के तहत राज्य की बिजली कंपनियों में हडताल करने पर रोक लगा दी है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:34 AM
नाबालिग की उम्र का पता लगाने संबंधी याचिका खारिज की उच्च न्यायालय ने

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नाबालिग होने का दावा करने वाले आरोपियों की उम्र को सुनिश्चित करने की प्रक्रिया का पालन करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश डी मुरुगेसन और न्यायामूर्ति वी के जैन ने कहा, ‘याचिका को खारिज किया जाता है। किशोर न्याय (देखभाल एवं सुरक्षा) अधिनियम के तहत नियमों को चुनौती नहीं दी गयी इसलिये याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता।’ अदालत ने इस याचिका को दायर करने वाले वकील आर के तरुण को इस मुद्दे पर दोबारा याचिका दायर करने की अनुमति दी। अदालत ने कहा कि सर्वप्रथम निकाय संस्था द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र मान्य है...इसकी अनुपस्थिति में विद्यालय का प्रमाणपत्र भी स्वीकार किया जा सकता है। इन दोनों प्रमाण पत्रों की अनुपस्थिति में हड्डियों की संख्या की जांच के जरिये उम्र का पता लगाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:35 AM
रिश्वत लेते दो युवतियां गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चितौडगढ में आज नगर विकास न्यास में मुआवजा राशि का चेक देने की एवज में दो हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए दो सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ब्यूरों सूत्रों के अनुसार चितौडगढ में पानी का पाइप बिछाने को लेकर हाथथैला चालक बाबू लाल से मुआवजा राशि का चेक देने की एवज में दो हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए नीतू जोशी और हेमलता को गिरफ्तार किया है। ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है। उन्होने बताया कि आरयूडीआईपी ने कार्य करने के लिए दोनों युवतियों को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम पर रखा था।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:35 AM
सामूहिक बलात्कार कांड : गवाही देंगे न्यायिक अधिकारी

नई दिल्ली। पिछले 16 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में एक पैरा-मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार और फिर हुई उसकी हत्या के मामले की सुनवाई कर रही त्वरित अदालत में सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट और मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गवाही दे सकते हैं । दोनों न्यायिक अधिकारियों ने पीड़िता के बयान दर्ज किए थे । सफदरजंग अस्पताल में 23 साल की पीड़िता का बयान ले चुके दोनों न्यायिक अधिकारियों को सरकारी गवाह के तौर पर पेश होने के लिए अदालत ने आज समन भेजा । मामले के पांच बालिग आरोपियों पर चलाए जा रहे मुकदमे की बंद कमरे में हो रही कार्यवाहियों को संचालित कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने आज की कार्यवाही खत्म होने तक 27 सरकारी गवाहों के बयान दर्ज किए हैं । खन्ना ने आज ही मजिस्ट्रेटों को समन भी भेजा । दोनों मजिस्ट्रेटों ने पीड़िता का जो बयान दर्ज किया था उसे मृत्यु के समय दिया गया बयान माना जाएगा। पीड़िता ने सिंगापुर के एक अस्पताल में 29 दिसंबर 2012 को दम तोड़ दिया था ।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:36 AM
आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करेंगे भारत, इस्राइल

नई दिल्ली। भारत और इस्राइल ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और वार्ता मजबूत करने पर सहमति जताई और क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर आतंकी खतरों को लेकर चर्चा की । आतंक के खिलाफ भारत इस्राइल संयुक्त कार्यकारी समूह की यहां आयोजित आठवीं बैठक (जेडब्ल्यूजी) के दौरान चर्चा की गई । भारतीय शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव अशोक कुमार मुखर्जी ने किया जबकि इस्राइली शिष्टमंडल की अगुवाई राजदूत जेरेमी इसासचर और प्रधानमंत्री कार्यालय में आतंकवाद रोधी ब्यूरो के प्रमुख इतान बेन ने संयुक्त तौर पर की । दोनों देशों के शिष्टमंडलों में संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल थे। विदेश मंत्रालय के वक्तव्य में बताया गया कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद से पैदा होने वाले खतरों के बारे में चर्चा की और इससे निपटने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया । वक्तव्य में बताया गया कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और वार्ता मजबूत करने पर सहमति जताई । जेडब्ल्यूजी की अगली बैठक का आयोजन 2014 में इस्राइल में किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-02-2013, 08:42 AM
जलियांवाला बाग नरसंहार अत्यंत शर्मनाक : कैमरन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25033&stc=1&d=1361421712

अमृतसर। ब्रिटिश शासनकाल में जलियांवाला बाग में विरोध प्रदर्शन कर रहे 1,000 से अधिक भारतीयों के मारे जाने की घटना के करीब 94 वर्ष बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कल इस घटना को अत्यंत शर्मनाक करार दिया लेकिन इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी। 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार स्थल पर जाने वाले कैमरन पहले लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए ब्रिटिश प्रधानमंत्री है। घटनास्थल पर कैमरन ने शहीहों को श्रद्धांजलि दी और हाथ जोड़कर एक मिनट का मौन रखकर सम्मान प्रकट किया। जलियांवाला बाग में आगंतुक पुस्तिका में कैमरन ने लिखा, ‘ब्रिटेन के इतिहास में यह अत्यंत शर्मनाक घटना है, एक ऐसी घटना जिसे तब विंस्टन चर्चिल ने सही रूप से राक्षसी कृत्य करार दिया था। यहां जो कुछ हुआ, वह हम नहीं भूल सकते । हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ब्रिटेन दुनियाभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार के समर्थन में खड़ा हो।’ कुछ संगठनों ने घटनास्थल पर यात्रा के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री से माफी मांगे जाने पर जोर दिया था। कैमरन की यात्रा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति राजकुमार फिलिफ की 1997 की अमृतसर यात्रा के 16 वर्ष बाद हो रही है। जलियांवाला बाग में कैमरन ने शहीदों को पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि दी । वह अमर जवान ज्योति पर कुछ पल खड़े रहे और शहीदों के सम्मान में शीश झुकाया। वह जलियांवाला बाग में करीब 25 मिनट रूके। कैमरन की यात्रा से मीडिया को दूर रखा गया था और केवल फोटो पत्रकारों को दूर से चित्र लेने की अनुमति दी गई थी। गौरतलब है कि जलियांवाला बाग नरसंहार 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ था जब ब्रिगेडियर जनरल आर ई एच डायर ने इस बाग में शांतिपूर्ण ढंग से बैठक कर रहे करीब 15 से 20 हजार लोगों पर गोली चलाने का आदेश दिया था। करीब 10 मिनट तक गोलीबारी जारी रही और यह तब तक जारी रही जब तक गोलियां खत्म नहीं हो गई। इस घटना में करीब 1,000 निर्दोष भारतीय मारे गए थे और 1100 से अधिक घायल हो गए थे। इससे पहले, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका जहां उन्हें सरोपा भेंट किया गया । कैमरन ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर मत्था टेका । गहरे रंग का सूट और टाई पहने कैमरन ने सिर को नीले कपड़े से ढंक रखा था। उन्हें हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में सरोपा भेंट किया गया । गुरुवाणी के बीच कैमरन ने कुछे श्रद्धालुओं से संक्षिप्त बातचीत भी की । वर्ष 1997 के बाद ब्रिटेन की किसी बड़ी हस्ती की यह पहली यात्रा है । 1997 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति एवं ड्यूक आॅफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप ने पवित्र शहर का दौरा किया था । मंदिर के भीतर कैमरन के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ तथा अन्य लोग थे । ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे और करीब एक घंटा वहां गुजारा । मत्था टेकने से पहले ब्रिटेन के नेता को सिखों की शीर्ष धार्मिक इकाई एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने मंदिर में घुमाया और श्री गुरु रामदास लंगर हॉल भी दिखाया । कैमरन ने अरदास के दौरान कुछ देर के लिए हाथ भी जोड़े । इससे पहले श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बादल ने कैमरन की अगवानी की । कड़े सुरक्षा इंतजामों के तहत अन्य बलों के साथ छह जिलों से करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए । इनमें इस्राइल प्रशिक्षित विशेष हथियार एवं व्यूहकौशल टीम (स्वाट) भी शामिल है । स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग के पास स्थित इमारतों की छतों और उन स्थानों पर निशानेबाज तैनात किए गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए। कैमरन की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने कल ‘मॉक ड्रिल’ की थी । इस बीच, जलियांवाला बाग शहीद परिवार समिति के अध्यक्ष भूषण बहल ने मांग की है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री को 1919 के नरसंहार के लिए माफी मांगनी चाहिए, ‘जिससे न सिर्फ राष्ट्रभक्तों और मृतकों के परिवारों की भावनाएं शांत होंगी, बल्कि निर्दोष लोगों पर ब्रिटिश जनरल के बर्बर अत्याचार की निन्दा की भी पुष्टि होगी।’