PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 [50] 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:24 AM
राजग के उम्मीदवार का समर्थन करेगी शिवसेना

मुंबई। शिवसेना ने आज घोषणा की कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राजग प्रत्याशी का समर्थन करेगी। शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संप्रग प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी का समर्थन किया है। वर्ष 2007 में भी इस दल ने राजग का साथ छोड़कर राष्ट्रपति पद चुनाव में संप्रग उम्मीदवार प्रतिभा पाटील का समर्थन किया था। मुखर्जी ने शुक्रवार को समर्थन के लिए आभार जताने को लेकर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से मुलाकात की थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:24 AM
जदयू ने दिया भाजपा के फैसले के समर्थन का संकेत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने वाले राजग के महत्वपूर्ण सहयोगी जद यू ने उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा के फैसले को स्वीकार करने का संकेत दिया है। जदयू प्रमुख एवं राजग संयोजक शरद यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की कल बैठक हो रही है, जिसमें सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा और इस सम्बंध में निर्णय की बाद में घोषणा की जाएगी। शरद ने हालांकि उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग की ओर से उनका नाम पेश किए जाने की अटकलों को कोई तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। शरद ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव और प्रणव मुखर्जी का मुद्दा दोनों अलग-अलग विषय हैं। राजनीति में प्रवेश करने के बाद मैंने कभी भी राजनीतिक आधार पर कांग्रेस का समर्थन नहीं किया। हमने प्रणव मुखर्जी का केवल राजनीतिक अनुभव के आधार पर समर्थन किया। शरद ने कहा कि कल सुबह 11 बजे राजग की बैठक होगी। राजग का संयोजक होने के कारण इससे पहले कुछ कहना शिष्टाचार का उल्लंघन होगा। बैठक में हम विचार करेंगे कि क्या किया जाना है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:25 AM
कश्मीर मुद्दे का बाहर से समाधान नहीं : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जम्मू कश्मीर मुद्दे के ‘बाहर’ से किसी समाधान की संभावना से इन्कार करते हुए आज इस बात पर जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों का समाधान केवल दोनों देशों द्वारा ही निकाला जा सकता है। भारत-पाक वार्ता प्रक्रिया का स्वागत करते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिका सहित किसी भी देश के लिए बाहर से समाधान थोपने की कोशिश के लिए यहां जगह नहीं है। इसका आशय है, देशों को अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और हम सबका ऐसे पाकिस्तान में गहन हित है, जो स्थिर, खुशहाल और लोकतांत्रिक हो। ओबामा, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की मौजूदा स्थिति और जम्मू कश्मीर समेत उनके द्विपक्षीय मसलों के समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के बेहतरीन उपाय के बारे में किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। ओबामा ने कहा कि अमेरिका ऐसी किसी भी बातचीत और भारत-पाक के बीच तनाव को कम किए जाने का स्वागत करता है, जो दक्षिण एशिया तथा विश्व के लिए बेहतर हो। ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति (आसिफ अली जरदारी) की भारत यात्रा उत्साहवर्द्धक थी। भारतीयों और पाकिस्तानियों के बीच व्यापार एवं सम्पर्क के बढ़ने से दोनोें पक्षों में अधिक खुशहाली आ सकती है और समझबूझ विकसित हो सकती है। उन्होंने कहा कि रिश्ते सुधारने के लिए नई दिल्ली और इस्लामाबाद में प्रयासों से प्रधानमंत्री (मनमोहन) सिंह की संभावित पाकिस्तान यात्रा सहित आगे की प्रगति की आशा जगी है। अमेरिकी नेता ने अफगानिस्तान के भविष्य और उसमें भारत की भूमिका के साथ ही एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी रणनीति से संबंधित सवालों का जवाब दिया, जिसको कुछ टिप्पणीकार चीन की बढ़ती सैन्य एवं आर्थिक ताकत के जवाब में भारत को टक्कर में खड़ा करने के उद्देश्य के रूप में देखते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभी तक अफगानिस्तान की प्रगति के लिए नई दिल्ली के महत्वपूर्ण रहने की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि भारत अफगानिस्तान के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के उदारतापूर्ण योगदान से अफगान पुलिस को प्रशिक्षण देने, विकास संवर्द्धन तथा वहां की जनता के जीवनस्तर को सुधारने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के साथ कोई रणनीतिक सहभागिता समझौता करने वाला पहला देश था और अफगानों के अपने कामकाज एवं संस्थानों को मजबूत करने में भारत की प्रशासनिक सेवा एक मॉडल हो सकती है। ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान में निजी निवेश पर हाल में सम्मेलन आयोजित कर भारत ने देश के आर्थिक विकास में अग्रणी बनने की तत्परता दिखाई है। उन्होंने कहा कि इस वसंत में शिकागो में हुए नाटो के शिखर सम्मेलन के परिणामस्वरूप उनके पास अब युद्ध को एक जिम्मेदार परिणति तक पहुंचाने का स्पष्ट रास्ता है। राष्ट्रपति ने कहा कि अगले साल (2013 के मध्य में) अफगान बल लड़ाकू अभियानों की बागडोर संभाल लेंगे और गठबंधन बल देशभर में लड़ने वाली स्थिति से समर्थन की स्थिति में आ जाएंगे और उनके सैनिक स्वदेश लौटना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 के अंत तक सुरक्षा की कमान अफगानों के हाथों मेंं सौंपे जाने का काम पूरा हो जाएगा, ताकि अफगान अपने देश की जिम्मेदारी खुद वहन कर सकें।
ओबामा ने कहा कि 2014 के बाद नाटो अफगान बलों को मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण, सलाह, मदद और समर्थन देना जारी रखेगा। इसी तरह, अफगानिस्तान के साथ अमेरिका ने जो रणनीतिक सहभागिता समझौता किया है और अफगानिस्तान को हमारे द्वारा प्रमुख गैरनाटो सहयोगी का दर्जा दिया जाना यह स्पष्ट करता है कि हमने देश को अथवा क्षेत्र को आतंकवादियों के लिए नहीं छोड़ा है, जो हमारे लिए भी खतरा हैं। टिप्पणीकारों के इस विचार पर कि अमेरिका क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव की टक्कर में भारत को लाना चाहता है, ओबामा ने कहा कि एक दशक तक अमेरिका का ध्यान बड़े पैमाने पर इराक और अफगानिस्तान में युद्धों पर केन्द्रित था, जिसके बाद उन्होंने यह रणनीतिक फैसला लिया कि एक प्रशांत ताकत के तौर पर अमेरिका एशिया के भविष्य निर्धारण में बड़ी और दीर्घगामी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास किसी देश को ध्यान में रखकर नहीं हैं। इसके विपरीत अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ सहमति से क्षेत्र में हमारा बढ़ता सम्पर्क क्षेत्रभर में सुरक्षा, खुशहाली और लोगों के सम्मान को गति देने के लिए है।
राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने इसीलिए जापान, दक्षिण कोरिया और आस्ट्रेलिया सहित अपने प्रमुख सहयोगियों के साथ सम्बंध मजबूत किए हैं और भारत सहित उभरती शक्तियों के साथ सहभागिता प्रगाढ़ की है। उन्होंने कहा कि वास्तव में हमारे प्रयास पूर्वी एशिया में अधिक सम्पर्क की भारत की खुद की ‘लुक ईस्ट’ नीति की पूरक है। हम दोनों देश आसियान जैसे संगठनों और पूर्वी एशिया सम्मेलन में अन्य सहियोगियों के साथ अधिक गहनता से मिलकर काम कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम हिंद महासागर में नौवहन की स्वतंत्रता को मानते हैं और हमारी खुशहाली एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अन्य जहाजरानी मार्ग महत्वपूर्ण हैं। हम अब सैन्य प्रशिक्षण में भारत के सबसे बड़े सहयोगी हैं और आने वाले सालों में आपदा राहत एवं मानवीय संकट सहित साझा चुनौतियों के मुकाबले के लिए सहयोग प्रगाढ़ करने की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने बढ़ती सहभागिता को महत्व देता है, क्योंकि यह इसकी परस्पर सुरक्षा को मजबूत करता है, किसी देश के टक्कर में उसे नहीं लाता।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:25 AM
संसद भवन की सुरक्षा का अध्ययन करेगी सीबीआरआई

नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने भूकंप की स्थिति में 85 साल पुराने संसद भवन की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एक प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्था को इमारत का अध्ययन करने को कहा है। रुड़की स्थित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) से यह अध्ययन करने को कहा गया है कि क्या यह इमारत बड़े भूकंप को झेल सकती है। सीबीआरआई भवन विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रमुख संस्था है। लोकसभा महासचिव टी. के. विश्वनाथन ने कहा कि इसके अलावा भूकंप की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में इमारत से लोगों को जल्द बाहर निकालने के लिए, खासकर ऊपरी मंजिल से, जल्दी ही विशेष प्रकार की सीढ़ियां लगायी जाएंगी। मुंबई में मंत्रालय भवन में आग की घटना के बाद धरोहर इमारत संसद भवन की सुरक्षा को लेकर अधिकारी विशेष तौर पर चिंतित हैं और इमारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से प्रयास में जुटे हुए हैं। विश्वनाथन ने कहा कि पहले कदम के तौर पर हम दिल्ली अग्निशमन सेवा से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसा प्रमाणपत्र नहीं लिया गया। मुंबई में मंत्रालय भवन में आग लगने के बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सचिवालय को सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया था। विश्वनाथन ने पिछले हफ्ते सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें संसद भवन इमारत में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के सम्बंध में एक रिपोर्ट पेश की गई। बैठक में राय व्यक्त की गई कि अतिक्रमण आग की स्थिति में खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि निकलने के विभिन्न रास्तों, सीढ़ियों पर पुराना फर्नीचर या अन्य सामान रखा हुआ है। ये आपात स्थिति में बाधक बन सकते हैं। पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि संसद भवन के मूल ढांचे में कई बदलाव किए गए हैं, ताकि सांसदों की बढ़ती संख्या, उनके स्टाफ और सुरक्षा के मद्देनजर स्थान मुहैया कराया जा सके। इससे इमारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होने की आशंका है। किए गए ढांचागत बदलाव में टायलेट ब्लाक, अतिरिक्त कमरे आदि शामिल हैं। संसद भवन धरोहर इमारत श्रेणी एक के तहत आता है। इसका डिजायन एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने किया था। इसे खास दिशा निर्देशों के अनुरूप संरक्षित रखा जाना है। लोकसभा अध्यक्ष पहले ही संसद भवन काम्पलेक्स के विकास और धरोहर प्रवृत्ति को बनाए रखने के लिए एक संयुक्त समिति गठित कर चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:26 AM
अंतरिक्ष से ओलंपिक देखने को लेकर उत्साहित हैं सुनीता

ह्यूस्टन। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों का लुत्फ उठाने को उत्सुक हैं। रूस के सोयुज रॉकेट के जरिए आज 46 साल की सुनीता ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। उनके साथ दो अन्य अंतरिक्षयात्री भी गए हैं। नौसेना अकादमी के दिनों में सुनीता खेलों में सक्रिय थीं। उनका कहना है कि वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि अंतरिक्ष से ओलंपिक खेलों को देखेंगी। ओलंपिक खेलों की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। अंतरिक्ष की उड़ान से भरने से पहले दिए साक्षात्कार में कहा कि मैं वहां तैराकी टीम में थी। यह बेहतरीन वक्त था। उन्होंने कहा कि ओलंपिक की भावना और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के वैश्विक सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य में काफी समानता है। सुनीता ने कहा कि ओलंपिक एक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा है और इससे पूरी दुनिया में स्पर्धा की भावना एवं मित्रता का प्रसार होता है और यही भावना अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भी जुड़ी है।’’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:26 AM
अंतरिक्ष से सुनीता करेंगी मतदान

ह्यूस्टन। अपने दूसरे अंतरिक्ष मिशन के लिए उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से मतदान करेंगी। नए राष्ट्रपति के लिए होने वाले ये चुनाव उनके धरती पर लौटने से महज एक हफ्ते पहले होंगे। उड़ान से पहले सुनीता ने कहा कि एक कार्यक्रम ‘अंतरिक्ष से मतदान’ है। हम इसके माध्यम से काम कर रहे हैं। मैं असल में फ्लोरिडा की रहने वाली हूं और पूरी प्रक्रिया में कुछ काम बारी रह गया था। मैं अंतरिक्ष से मतदान करूंगी। नवंबर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी से भिड़ेंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:27 AM
अंतरिक्षयात्री बनना संयोग की बात: सुनीता

ह्यूस्टन। सुनीता विलियम्स का कहना है कि उनका अंतरिक्षयात्री बनना संयोग की बात है। सुनीता युवावस्था में पशु चिकित्सक बनना चाहती थीं। 46 वर्षीय सुनीता ने कहा कि मैं ऐसे परिवार में पली बढ़ी जहां पिता भारत से यहां आकर बसे थे और मेरी मां एक अस्पताल में एक्स रे तकनीकीकर्मी थीं। उन्होंने कहा कि उनके अतीत में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसका अंतरिक्ष से कोई लेना देना हो। इसका अपवाद बस, ‘द जेटसंस’ और ‘स्टार ट्रेक’ थे जिन्हें मैं बचपन में देखती थी। सुनीता ने अंतरिक्ष के लिए रवाना होने से पहले बातचीत में नासा से कहा कि इसलिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह संभव है। मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि यह हमारे घर का विषय नहीं था, यहां (घर में) चिकित्सा के बारे में ज्यादा बात होती थी, मैं जानवरों को बहुत पसंद करती हूं, मैं पशु चिकित्सक बनना चाहती थी। अंतरिक्षयात्री बनना मेरे लिए कुछ हद तक संयोग की बात है। इस काम में मौजूद खतरे के बारे में पूछे जाने पर सुनीता ने कहा कि हां, कुछ जोखिम है, लेकिन आप जानते हैं कि इसमें नपा तुला जोखिम है। हमने अंतरिक्षयात्री और पेशेवर के तौर पर इन जोखिमों के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षण लिया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:27 AM
कार्यवाहक प्रधानमंत्री पर समझौते के करीब हैं पीपीपी और पीएमएल-एन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में संसदीय चुनाव से पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति एवं चुनाव की तिथि निर्धारित करने के संदर्भ में सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन समझौते के काफी करीब पहुंच गए हैं। कार्यवाहक प्रधानमंत्री को लेकर नामी वकील अस्मा जहांगीर के नाम पर ‘गंभीरता से विचार’ किया जा रहा है। न्यायपालिका और सरकार के बीच पैदा हुई टकराव की स्थिति को देखते हुए इस तरह की अटकलें हैं कि प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के पद गवांने के बाद पैदा होने वाली स्थिति को लेकर दोनों दलों के बीच समझौता हो रहा है। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अब्दुल्ला हुसैन हारून और अस्मा की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। हारून संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत हैं। कार्यवाहक प्रधानमंत्री की निगरानी में ही यहां संसदीय चुनाव होगा। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्मा के नाम पर गंभीरता से विचार चल रहा है, जबकि हारून के नाम को दूसरे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। पीपीपी और पीएमएल-एन सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे की जमकर आलोचना करते हैं, लेकिन निजी तौर पर वे समझौते की कोशिश में हैं। अखबार के अनुसार दोनों दलों के शीर्ष सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री और चुनाव की तिथि को लेकर बातचीत चल रही है और यह काफी आगे बढ़ चुकी है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने को लेकर स्विट्जरलैंड की सरकार से संपर्क साधने के लिए प्रधानमंत्री अशरफ के लिए 25 जुलाई तक समय दिया है। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूसुफ रजा गिलानी को अदालती अवमानना का दोषी करार दिया था। बाद में उन्हें आयोग्य भी ठहरा दिया गया। गिलानी के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अशरफ को इस पद पर नियुक्त किया गया।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:28 AM
राष्ट्रपति की विदेश यात्रा सम्बंधी सूचनाओं को नहीं किया जा सकता सार्वजनिक : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं के कार्यक्रम तथा उनकी अवधि का निर्णय करने के लिए राष्ट्रपति की ओर से मुहैया कराए जाने वाली जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। लखनऊ के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति के सचिवालय से राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के कार्यकाल के दौरान हुई सभी विदेश यात्राओं की अवधि, यात्रा कार्यक्रम और गंतव्य स्थानों का निर्णय करने के लिए राष्ट्रपति या राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से मुहैया कराए जाने वाली जानकारियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। सचिवालय ने आवेदन को जवाब के लिए विदेश मंत्रालय को भेज दिया। मंत्रालय के प्रोटोकॉल प्रभाग ने कहा कि उसके पास इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। बाद में जब अपील प्रभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखी गई, तो उन्होंने सूचना मुहैया कराने से इन्कार करने के लिए एक नया स्पष्टीकरण देते हुए आरटीआई कानून की धारा आठ-1 का हवाला दिया, जो ऐसी सूचनाएं जारी करने से प्रतिबंधित करता है, जिससे अन्य देशों के साथ सम्बंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हो। प्रोटोकॉल प्रमुख रुचिरा कंबोज ने अपील पर अपने आदेश में कहा कि ऐसी उच्चस्तरीय यात्राओंं की अवधि, यात्रा कार्यक्रम और गंतव्य स्थान राष्ट्रपति सचिवालय, विदेश में स्थित भारतीय मिशनों के साथ सलाह मशविरे के बाद तय होते हैं तथा इस दौरान अन्य देशों तथा संवेदनशील मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं को भी ध्यान में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान मेंं रखते हुए यात्राओंं की अवधि, यात्रा कार्यक्रम और गंतव्य स्थान के बारे में निर्णय करने में हुए प्रासंगिक पत्राचार को आरटीआई कानून की धारा आठ -1(ए) के तहत सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। पूर्व में आरटीआई के एक जवाब में बताया गया था कि प्रतिभा पाटिल ने अपने कार्यकाल के दौरान 23 देशों की यात्राएं की, जिस पर 205 करोड़ रुपए खर्च हुए, जबकि पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने 17 देशों कीं। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि देश का कद बढ़ा है तथा उसी के अनुरूप विश्व के साथ उसके सम्पर्क में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की भारत यात्राओं में भी बढ़ोतरी हुई है। यह स्वाभाविक है कि पारस्परिक यात्राएं करनी आवश्यक होती हैं। मंत्रालय ने आरटीआई जवाब में कहा कि राष्ट्रपति की ओर से की जाने वाली सभी विदेश यात्राओं की अवधि, यात्रा कार्यक्रम और गंतव्य स्थानों के बारे में निर्णय करने के लिए राष्ट्रपति सचिवालय के विचार और टिप्पणियां मांगी जाती हैं। इस बीच राष्ट्रपति सचिवालय ने आरटीआई आवेदन के एक प्रश्न का उत्तर दिया, जो विदेश यात्राओं के बारे में निर्णय करने के दौरान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की ओर दी गई जानकारियों से सम्बंधित था। उसने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी प्रत्येक विदेश यात्रा से पहले राष्ट्रपति को विस्तृत प्रोटोकॉल के साथ ही विदेश यात्राओं के दौरान होने वाले विस्तृत कार्यक्रम और सम्पर्क के बारे में पर्याप्त विवरण मुहैया कराते हैं। सचिवालय ने कहा कि वह इन यात्राओं की बारीकियां का ब्योरा नहीं रखता तथा इस सम्बंध में कोई भी फाइल टिप्पणी नहीं है। आवेदनकर्ता ने कहा कि जवाब के खिलाफ अपील सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष दायर कर दी गई है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:28 AM
मुखर्जी ने नेशनल कांफ्रेंस से समर्थन मांगा

श्रीनगर। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने आज सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे अपने चुनाव के लिए समर्थन मांगा। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सैफुद्दीन सोज ने हवाई अड्डे पर मुखर्जी की अगवानी की। मुखर्जी ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त विधायक दल से मुलाकात की। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बैठक में संयुक्त विधायक दल की अगुवाई की। उमर ने अपनी पार्टी का समर्थन मुखर्जी को देने की पहले ही घोषणा की है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं से मिलने के बाद मुखर्जी का माकपा के एकमात्र विधायक एम. वाई. तारिगामी और दो निर्दलीय विधायकों शेख अब्दुल रशीद तथा हकीम मुहम्मद यासीन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है। पीडीपी सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद से उनके निवास पर भेंट कर उनसे समर्थन मांगेंगे। सूत्रों ने कहा कि विपक्षी पार्टी के भी मुखर्जी को समर्थन देने की संभावना है, क्योंकि वह भाजपा के साथ मतदान करना नहीं चाहती। भाजपा पी. ए. संगमा का समर्थन कर रही है। नेशनल कांफ्रेंस के पास 28 विधायक और पांच सांसद हैं, जबकि उसे एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। दूसरी ओर राज्य में कांग्रेस के 17 विधायक और चार सांसद हैं। पीडीपी के पास 21 विधायक हैं। राष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई को चुनाव होने हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:29 AM
ई कचरे में छिपा 21 अरब डॉलर का सोना- चांदी

नई दिल्ली। अगर आप अपना पुराना कंप्यूटर, मोबाइल फोन या कोई और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कचरे में फेंक रहे हैं तो जरा ठहरिए क्योंकि इसमें लगा सोना चांदी आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया में कंप्यूटर, मोबाइल फोन, टैबलेट तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रीक उपकरणों के निर्माण में हर वर्ष करीब 320 टन सोना और 7500 टन चांदी का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें से सिर्फ 15 प्रतिशत ही वापस निकल पाता है और शेष कचरे में बदल कर बर्बाद हो जाता है। इन उच्च तकनीक वाले उपकरणों के निर्माण में हर वर्ष करीब 21 अरब डॉलर अर्थात लगभग 1155 अरब रुपए मूल्य के सोने चांदी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें से 16 अरब डॉलर का सोना तथा पांच अरब डॉलर की चांदी होती है। घाना की राजधानी अक्रा में हाल में संयुक्त राष्टñ विश्वविद्यालय द्वारा ई कचरे के बारे में आयोजित सम्मेलन में विशेषज्ञों ने बताया कि खानों से निकलने वाले अयस्क से निकलने वाली बहुमूल्य धातु का 40 से 50 गुना ई कचरे में उपलब्ध है। विशेषज्ञों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक और बिजली उपकरणों में 2001 में करीब 197 टन सोने का इस्तेमाल हुआ था जो सोने के कुल उत्पादन का 5.3 प्रतिशत था। यह पिछले वर्ष बढ़कर 320 टन हो गया जो विश्व के कुल उत्पादन का 7.7 प्रतिशत है। इस दशक के दौरान विश्व में सोने की आपूर्ति में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार ई कचरे के सही ढंग से निपटान नहीं होने के कारण विकासशील देशों को करीब 50 प्रतिशत सोना बर्बाद हो जाता है। विकसित देशों में स्थिति कुछ बेहतर है फिर भी वहां करीब 25 प्रतिशत सोना कचरे के साथ दफन हो जाता है। विश्व में इलेक्ट्रॉनिक और बिजली उपकरणों की बिक्री जिस तेजी से बढ़ रही है उसी तरह ई कचरे में छिपी सोने- चांदी तथा अन्य बहुमूल्य धातुओं की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। एक अनुमान के अनुसार हाल में बाजार में उतरे टैबलेट कंप्यूटरों की बिक्री की संख्या इस वर्ष दस करोड़ तक पहुंच सकती है तथा 2014 में इसकी संख्या बढ़कर दोगुनी हो सकती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में ई कचरा पिछले सात वर्षों में आठ गुना बढ़ गया है। केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष के अंत में देश में आठ लाख टन ई कचरा होगा। पर्यावरणविदों की मानें तो इसमें विकसित देशों से आयात के कारण 50 हजार टन का और इजाफा होगा यद्यपि इसके आयात पर प्रतिबंध लगा हुआ है। देश में ई कचरे के निपटान की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण यह पर्यावरण के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। देश के जिन दस शहरों में सबसे अधिक ई कचरा निकलता है उनमें मुंबई सबसे ऊपर है। इसके बाद दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, सूरत और नागपुर का नंबर है। देश में कुल ई कचरे का 70 प्रतिशत हिस्सा दस राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और पंजाब में निकलता है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:29 AM
जापान में बाढ़ से आए भूस्खलनों में 5 हजार लोग फंसे

टोक्यो। दक्षिणपश्चिम जापान में भूस्खलनों के कारण 5 हजार से ज्यादा लोग फंस गए जबकि इलाके में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 22 तक जा पहुंची है । टेलीविजन दृश्यों में दिखाया गया कि सेना यामे, फुकुओका प्रांत के पहाड़ी इलाकों में आपूर्ति के लिए सैन्य हेलीकॉप्टरों में खाद्य पदार्थ, जल और दवाएं भर रही हैं । अधिकारियों ने बताया कि सूदूर इलाकों से रोगी और बुजुर्ग लोगों को अस्पतालों में ले जाने के लिए स्थानीय प्रशासन अलग से बचाव हेलीकॉप्टर भेज रहा है। शनिवार देर शाम से भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से रास्तों के जाम होने के कारण 5 हजार 440 से ज्यादा लोग फंस गए हैं। बुधवार से इलाके में भारी बारिश जारी है और इसके और तेज होने तथा बाढ़ का पूर्वानुमान किया गया है ।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:30 AM
नया कॉकटेल दिला सकता है आपको वर्जिन एयरवेज का लंदन का टिकट

नई दिल्ली। क्या आप एक जैसे पुराने कॉकटेल से उब चुके हैं। अपना एक नया कॉकटेल तैयार कीजिए क्योंकि इससे आप वर्जिन एयरवेज का लंदन का टिकट जीत सकते हैं। रिचर्ड ब्रैन्सन के स्वामित्व वाली वर्जिन अटलांटिक एयरवेज ने लोगों के लिए एक नई और दुर्लभ प्रतिस्पर्द्धा का ऐलान किया है। इसमें आपको एक नया कॉकटेल तैयार करना होगा जिसे एयरलाइन के विमान के बार (आॅन बोर्ड बार) में 37 हजार फुट की ऊंचाई पर परोसा जाएगा। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने हाल ही में दिल्ली लंदन मार्ग पर अपनी नई एयरबस ए 330 शुरू की है और इसका जश्न मनाने के लिए प्रतियोगिता का ऐलान किया गया है। सर्वश्रेष्ठ चुनी गई रेसिपी दिल्ली और लंदन के बीच अपर क्लास केबिन के यात्रियों को परोसी जाएगी। विजेता की घोषणा करने से पहले, तैयार किए गए कॉकटेल्स को चुन कर सूचीबद्ध किया जाएगा और एयरलाइंस तथा खाद्य जगत के विशेषज्ञ इसे चखेंगे। विजयी घोषित कॉकटेल को विमान के बार में अगस्त माह में पेश किया जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार, विजेता की रेसिपी और उसका नाम मेनू कार्ड में छापा जाएगा। विजेता को उसके हमसफर के साथ नई एयरबस ए-330 में लंदन जाने का टिकट मिलेगा। वर्जिन अटलांटिक इंडिया के महाप्रबंधक स्टीफन किंग ने कहा हमने हमेशा भारतीयों की पसंद का ध्यान रखा है। अक्सर हमारे खाद्य और पेय मेनू को लोगों ने सराहा है और हम चाहते हैं कि लोगों को इससे जुड़ने का मौका मिले।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:30 AM
दिल्ली में बच्चों के खिलाफ अपराध सर्वाधिक

नई दिल्ली। वर्ष 2011 में बच्चों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराधों की सूची में देश की राजधानी दिल्ली शीर्ष पर है जबकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश क्रमश: बच्चों से ज्यादति और हत्या के मामलों में कुख्यात हैं। देश में 2011 में बच्चों के खिलाफ अपराध सम्बंधी कुल 33 हजार 98 मामले दर्ज हुए जबकि 2010 में यह आंकड़ा 26 हजार 694 था। यानी बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड शाखा (एनसीआरबी) के अनुसार, बच्चों के खिलाफ अपराध की दर दिल्ली में सबसे ज्यादा (25.4 प्रतिशत) है जबकि इस सूची में आगे अंडमान, निकोबार द्वीप समूह (20.3 प्रतिशत), चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ (सात- सात प्रतिशत), मध्य प्रदेश (छह प्रतिशत) और गोवा ( 5.1 प्रतिशत) हैं। वर्ष 2011 में देश में नवजात शिशु की मौत सहित बच्चों की हत्या के कुल 1514 मामल दर्ज हुए जबकि 2010 में यह आंकड़ा 1508 था। उत्तर प्रदेश में इस तरह के मामलों की सबसे ज्यादा संख्या (326) दर्ज हुई जो देश में कुछ मामलों का 22 . 9 प्रतिशत है। अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, दमन और दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में 2011 में बच्चे की हत्या का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। देश में 2011 में बच्चों से ज्यादति के कुल 7112 मामले दर्ज हुए जबकि 2010 में यह आंकड़ा 5484 था। यानी इस सम्बंध में 29.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में ज्यादति के सर्वाधिक मामले (1262) दर्ज हुए जबकि उत्तर प्रदेश (1088) दूसरे और महाराष्ट्र (818) तीसरे स्थान पर रहा। इन तीनों राज्यों में कुल मामले के 44 . 5 प्रतिशत मामले दर्ज हुए। इसी तरह, वर्ष 2011 में बच्चों के अपहरण के कुल 15282 मामले दर्ज हुए जबकि 2010 में यह आंकड़ा 10670 था। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश (3739) पहले जबकि दिल्ली (3528) दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा, वर्ष 2011 में वेश्यावृत्ति के लिए ‘लड़कियों को बेचने’ के 113 मामले और लड़कियों को खरीदने के 27 मामले दर्ज हुए।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:31 AM
26/11 के हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का आरोप अविश्वसनीय : बशीर

नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तान के नए राजदूत सलमान बशीर ने रविवार को कहा कि उनके देश की संस्थाओं पर मुंबई हमलों में शामिल रहने का आरोप लगाना ‘अविश्वसनीय’ और ‘ अस्वीकार्य ’ है। कुछ दिन पहले ही भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू जंदल के खुलासों के बाद घटना के सम्बंध में आगे कार्रवाई की मांग की थी। बशीर ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने सम्बंधों के लिए नया मार्ग देख रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत इसमें शामिल होगा। बशीर ने सीएनएन-आईबीएन के डेविल्स एडवोकेट कार्यक्रम में करण थापर से कहा कि जब हमारे अपने सैन्य मुख्यालय पर हमला होता है, आईएसआई दफ्तरों पर हमला होता है तो मुझे लगता है कि यह आरोप लगाना अविश्वसनीय है कि इसमें (मुंबई हमलों में) पाकिस्तान के सरकारी संस्थान शामिल रहे हैं। हम अपने खुद के राष्ट्रीय हित में बहुत तटस्थता से हालात को देखना चाहेंगे। विशेष तौर पर जंदल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में भारत के साथ नए सिरे से शांति प्रक्रिया को लेकर इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता पर किसी तरह के सवालिया निशान पर सफाई देते हुए बशीर ने कहा कि पाकिस्तान के नेतृत्व, सरकारी संस्थाओं और लोगों ने माना है कि अच्छे रिश्ते रखना राष्ट्रीय हित में है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान-भारत के रिश्तों के परिदृश्य में आकस्मिक बदलाव हुआ है। मैं पूरे निश्चय से पाकिस्तान के लिए कहना चाहूंगा कि सभी स्तरों पर नेतृत्व, सरकारी संस्थाएं, पाकिस्तान की जनता और हम मानते हैं कि अच्छे रिश्ते रखना पाकिस्तान के अपने हित में व राष्ट्रीय हित में है। आतंकवाद के मुद्दे पर बशीर ने कहा कि पाकिस्तान सहयोग करना चाह रहा है। उन्होंने मुंबई आतंकवादी हमलों में संयुक्त जांच के लिए उनके देश की पेशकश दोहराई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अभी भारत की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है। जब बशीर से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान मुंबई हमलों में अपने देश की संस्थाओं के शामिल होने की जांच कर रहा है तो उन्होंने कहा कि उनका देश खुद आतंकवाद का शिकार है। उन्होंने आतंकवाद को ‘वायरस’ की संज्ञा दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना गलत है कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है। सीधी टिप्पणी से बचते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सहयोग करना चाह रहा है और अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सचेत है। बशीर ने हाल ही में हुई विदेश सचिव स्तर की बातचीत का हवाला दिया और कहा कि बहुत अच्छी बातचीत व अच्छा संवाद हुआ। जिसमें भारत द्वारा खासतौर पर जंदल और आतंकवाद से जुड़े अन्य मामलों के संबंध में बिंदु उठाए गए। जंदल के मुद्दे पर बशीर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ सूचना साझा करना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या मुंबई हमलों में पाकिस्तानी तत्वों की भूमिका पर जंदल के बयान उसी बात की पुष्टि है जो पाकिस्तान मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हैडली ने कहा था। इस पर बशीर ने कहा कि मीडिया में आई खबरों को सही नहीं ठहराया जा सकता। जंदल ने कहा कि मीडिया में पाकिस्तान के तत्वों की बात कही जा रही है वह अबू जंदल के हवाले से है। जो कहा जा रहा है, उसका हमने संज्ञान लिया है और मेरा जवाब वही है। दोनों पक्ष साथ बैठें और काम करें। बशीर ने इस आरोप से भी इनकार किया कि पाकिस्तान में मुंबई आतंकी हमलों के मामले में मुकदमा दिखावटी है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद इसे लेकर गंभीर है। उन्होंने जिम्मेदारी न्यायिक प्रक्रिया पर डालते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार ने अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया है और अंतत: न्याय के लिए अपना काम जारी रखेगा। पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें भावना को समझना चाहिए। उद्देश्य तय करने चाहिए जो हम पाना चाहते हैं। किसी हालात विशेष के विश्लेषण में नहीं जाना चाहिए। लश्कर संस्थापक और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के मुद्दे पर बशीर ने कहा कि सभी को कानून का पालन करना चाहिए। सईद पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है और अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डालर का इनाम रखा है। उन्होंने कहा कि वह (सईद) सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन हिरासत में था। लाहौर हाई कोर्ट के आदेश तक हिरासत जारी रही। फिर उसे छोड़ दिया गया। लश्कर और जमात दोनों पर कानून के तहत पाबंदी है। एक सवाल के जवाब में बशीर ने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से यह पशोपेश की स्थिति होती है कि सिविल सोसायटी को कानून की सीमाओं के भीतर काम करना होता है। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और पाकिस्तान तथा भारत के बीच अपार अवसर हैं। बशीर ने कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाक यात्रा को लेकर आशान्वित है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा से न केवल रिश्तों को मजबूत करने में बल्कि आगे ले जाने में भी मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:32 AM
उठापटक के बाद बहुगुणा सबसे कद्दावर नेता के रूप में उभरे

देहरादून। उत्तराखंड में गत विधानसभा चुनावों के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री की कुर्सी को पक्की करने की यात्रा के हर पड़ाव पर तमाम झंझावतों को झेलते हुए राज्य में सबसे कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं। बहुगुणा गत 11 जुलाई को सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनावों में रिकार्ड मतों से जीत हासिल कर अपनी राजनैतिक क्षमता का लोहा मनवाने में सफल रहे। राज्य में राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव के पहले नेतृत्व के सवाल पर बहुगुणा के नाम को कोई खास तवज्जो नहीं दी जाती थी बल्कि केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत सहित कुछ अन्य लोग मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन बहुगुणा अपने कुशल नेतृत्व और पार्टी हाईकमान के प्रति अपनी निष्ठा का लोहा मनवाते हुए राज्य में सबसे कद्दावर नेता के रूप में स्थापित होने में कामयाब हो गए। विश्लेषकों के अनुसार बहुगुणा ने जब मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो ऐसा लग रहा था कि वह इस सरकार को कुशल नेतृत्व नहीं दे पाएंगे लेकिन उन्होंने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ न केवल अपनी पार्टी के नेताओं को अपने साथ किया बल्कि एक के बाद एक अग्नि परीक्षाओं में भी पूरी तरह खरे उतरकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के सभी सपनों को चकनाचूर कर दिया । बहुगुणा ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह माहरा को विजय दिला कर विपक्षी नेताओं के भी मुंह बंद कर दिए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव महर्षि ने बातचीत में कहा कि बहुगुणा अपने सरल और सौम्य स्वभाव के चलते ही इतने लोकप्रिय हो गये कि कांग्रेसजनों ने ही नहीं बल्कि विपक्षियों ने भी उनका बिना किसी भेदभाव के समर्थन किया जिससे वह एक के बाद एक कड़ी परीक्षाओं में सफल होते गए। उन्होंने कहा कि बहुगुणा के सरल स्वभाव के चलते विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के भी कई नेता उनकी सराहना करते हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि बहुगुणा मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करते हुए उत्तराखंड को पूरे देश में एक आदर्श राज्य बनाने में कामयाब होंगे। बहुगुणा भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी के रिश्ते में भाई लगते हैं। बहुगुणा ने राज्य में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपनी राजनैतिक क्षमता की धाक उस समय जमाई जब राज्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना था और उसमें भाजपा को पूरी उम्मीद थी कि बहुगुणा के विरोधी खेमे के विधायक या तो पार्टी लाइन के खिलाफ मतदान कर सकते हैं या अनुपस्थित रहकर उनको झटका दे सकते हैं। इसी उम्मीद के चलते भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये अपने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर को मैदान मे उतार दिया था लेकिन कपूर को करारी मात खानी पड़ी और कांग्रेस के गोविन्द सिंह कुंजवाल ने बहुमत हासिल कर विजय दर्ज की थी। बहुगुणा के पक्ष में भाजपा के विधायक किरण मंडल ने सितारगंज क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उपचुनाव हुआ जिसमें बहुगुणा ने रिकार्ड मतों से विजय हासिल की। इसके चलते अब राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 33, भाजपा के 30, बसपा के तीन तथा तीन निर्दलीय विधायक हो गए हैं। एक मनोनीत विधायक है। राज्य में सत्ताहीन हुई भाजपा ने जब मुख्यमंत्री बनने के बाद बहुुगुणा को घेरने के लिए उन पर राज्य विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने का दबाव बढ़ाया था तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के विधानसभा में एक पंक्ति का प्रस्ताव पेश कर विपक्षियों को चारों खाने चित्त कर दिया था तथा उस प्रस्ताव पर प्रत्यक्ष रूप से वोटिंग करा कर अपना बहुमत भी साबित कर दिया था। विधानसभा में विपक्षी सदस्य गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे । उन्हें यह उम्मीद थी कि यदि गुप्त मतदान हो जाएगा तो बहुगुणा के कथित विरोधी खेमे के विधायक मुख्यमंत्री को झटका दे सकते हैं लेकिन इस रणनीति में भी बहुगुणा खरे उतरे तथा उनके पक्ष में 39 विधायकों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया था। बहुगुणा की सबसे महत्वपूर्ण रणनीति उस समय सफल हुई जब राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में गुप्त मतदान के जरिए राज्य के 39 विधायकों ने कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह माहरा को अपना मत दिया जबकि भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल को मात्र 31 मत ही मिले तथा उनको आठ वोटों से पराजय का मुंह देखना पड़ा। भाजपा ने गुप्त मतदान में क्रॉस वोटिंग के साथ बसपा और निर्दलीयों के वोट की भी उम्मीद की थी लेकिन उनकी आस धरी की धरी रह गई। मुख्यमंत्री के तौर पर बहुगुणा ने विपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेरकर अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया था। बहुगुणा ने मुख्यमंत्री के तौर अंतिम बाधा उस समय पार कर ली जब उन्होने सितारगंज उपचुनावों में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की ।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:32 AM
भारत में जूते पालिश करने वाले पाकिस्तानी उप अटॉर्नी जनरल को नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने देश के उप अटॉर्नी जनरल खुर्शीद खान को नोटिस जारी करके पूछा है कि भारत के गुरु द्वारों में स्वैच्छिक सेवा के दौरान जूते पालिश करके देश का ‘अपमान’ करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने खान को यह कारण बताओ नोटिस शनिवार को पेशावर हाईकोर्ट में जारी किया। खान पश्चिमोत्तर पेशावर शहर में कार्य करते हैं और वहीं रहते हैं। खान ने कहा है कि उन्होंने तालिबान की ओर से किए गए अपराधों के प्रायश्चित के रूप में हाल की अपनी भारत यात्रा के दौरान गुरु द्वारों में जूते साफ करने के साथ ही स्वैच्छिक सेवा की थी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यासिन आजाद के हवाले से कहा कि खान ने भारत में प्रार्थना स्थलों के बाहर जूते पालिश करके पाकिस्तान का ‘अपमान’ किया है। आजाद ने कहा कि यद्यपि उन्हें नोटिस जारी करना सरकार का कर्तव्य है क्योंकि वह उप अटॉर्नी जनरल हैं लेकिन उसकी बजाय हमने ही उन्हें नोटिस जारी कर दिया। आजाद ने कहा कि खान ने हमें बताया कि उन्होंने ऐसा उन गुनाहों की माफी के लिए किया जो उन्होंने अपने जीवन में किए हैं। उन्होंने कहा कि खान और ‘सम्मानजनक तरीके से व्यवहार’ कर सकते थे। वहीं खान ने कहा कि उन्हें अभी नोटिस नहीं मिला है तथा वह इसका जवाब देने को तैयार हैं। चूंकि वह उप अटॉर्नी जनरल हैं, अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी करना चाहिए था। उन्होंने पूछा कि नोटिस उन्हें किस आधार पर जारी किया गया।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:32 AM
अफ्रीकी संघ का अर्द्धवार्षिक शिखर सम्मेलन शुरू

अदीस अबाबा। अफ्रीकी संघ (एयू) का अर्द्धवार्षिक शिखर सम्मेलन रविवार को शुरू हो गया जिसमें महादेश के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जानी है लेकिन ऐसे पूरे आसार हैं कि संगठन के अध्यक्ष पद का चुनाव मुद्दा अन्य विषयों पर हावी रहेगा। दक्षिण अफ्रीकी एनकोसाजाना डीलामिनी जुमा मौजूदा अध्यक्ष गैबन के जीन पिंग को चुनौती दे रही हैं। पिछले शिखर सम्मेलन के दौरान हुए चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को जरूरी दो तिहाई मत नहीं प्राप्त हुए थे। अगर इस बार भी किसी उम्मीदवार को जरूरी मत नहीं मिल सके तो मौजूदा अध्यक्ष ही अगले शिखर सम्मेलन तक अपने पद पर बने रहेंगे। उधर दोनों प्रत्याशियों ने आज होने वाले मतदान के पूर्व सार्वजनिक रूप से तीखी टिप्पणी की है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:33 AM
मास्को मेट्रो स्टेशनों पर लगेंगे अंग्रेजी भाषा के साइनबोर्ड

मास्को। मास्को मेट्रो के प्रमुख इवान बेसेडिन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर मास्को मेट्रो के अदला-बदली स्टेशनों पर इस साल अंग्रेजी भाषा वाले साइनबोर्ड लगाए जाएंगे। मास्को मेट्रो के सभी स्टेशनों पर अगले साल अंग्रेजी भाषा के साइनबोर्ड लग जाएंगे। बेसेडिन ने कहा कि इस साल मेट्रो स्टेशनों पर 50 स्वचालित सीढ़ियों की मरम्मत की जाएगी। पार्क कुल्टरी, मेदवेदकोवो और बाबूशकिनस्कया मेट्रो स्टेशनों पर मरम्मत का काम संपन्न हो चुका है। इस बीच, रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने येकातेरिनबर्ग में और मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए केन्द्रीय बजट से अतिरिक्त कोष आवंटित करने का वादा किया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:33 AM
भारत-पाक युद्ध के नायक की जन्म शताब्दी मनाई

नई दिल्ली। सेना की पैराशूट रेजीमेंट ने भारत-पाकिस्तान के बीच 1947 की लड़ाई में शहीद हुए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की रविवार को जन्म शताब्दी मनाई। वह इस संघर्ष में शहीद होने वालों में सबसे ऊंची रैंक के अधिकारी थे। उस्मान की जन्म शताब्दी पर यहां उनकी स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्हें मुसलमान के रूप में भारत की समावेशी धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक बताया गया। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी टिप्पणी में लिखा कि ब्रिगेडियर उस्मान ने 1947-48 के दौरान जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर की रक्षा करते हुए और झानगढ़ पर पुन: कब्जा करते हुए अतुलनीय साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया था। इस अवसर पर रक्षामंत्री एके एंटनी भी मौजूद थे। देश के बंटवारे के समय ब्रिगेडियर उस्मान ने बहुत से अन्य अधिकारियों के साथ पाकिस्तानी सेना में जाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह भारतीय सेना में रहेंगे। पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा लालच दिए जाने और पाकिस्तानी नेतृत्व के जबर्दस्त दबाव के बावजूद उस्मान पाकिस्तानी सेना में शामिल नहीं हुए थे और भारत भूमि की सेवा को पुनीत कर्तव्य के रूप में चुना था। ब्रिगेडियर उस्मान को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था ।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:34 AM
न्यूयॉर्क है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर

न्यूयार्क। दुनिया में पूंजी, कारोबार, प्रतिभा और पर्यटन के लिहाज से अमेरिका की वाणिज्यिक राजधानी न्यूयॉर्क सर्वश्रेष्ठ शहर है। अमेरिकी वित्तीय संस्थान सिटीग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूयार्क पूंजी कारोबार, प्रतिभा और पर्यटकों को आकर्षित करने की अपनी क्षमता में दुनिया के अन्य शहरों से आगे है। रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष दस प्रतिस्पर्द्धि शहरों में इस सूची में न्यूयार्क शीर्ष पर है। लंदन दूसरे और सिंगापुर तीसरे स्थान पर है। पेरिस और हांगकांग को संयुक्त रूप से चौथा स्थान मिला है, जबकि टोक्यो, ज्यूरिख, वाशिंगटन, शिकागो और बोस्टन सर्वोत्तम दस की सूची के अन्य शहर हैं। रिपोर्ट में दुनिया के 120 प्रमुख प्रतिस्पर्द्धि शहरों की सूची में दिल्ली को 68 वें स्थान पर रखा गया है। इस मामले में दिल्ली ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। सूची में मुंबई 70वें, बेंगलूरू 79वें, पुणे 97वें, चेन्नई 105 वें और कोलकाता 106 वें स्थान पर है। आर्थिक मजबूती के मामले में दुनिया के 20 शीर्ष शहरों में देश में सबसे अव्वल बेंगलूर 16वां है और इसके बाद अहमदाबाद का19 वां नाम है। वैसे इस मामले में 20 में से 15 एशियाई शहर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 120 शहरों की कुल आबादी 75 करोड़ है। दुनिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वर्ष 2011 में इन शहरों ने 20.24 खरब डॉलर का योगदान किया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:34 AM
दिल्ली में जून में बीयर की 13 लाख से ज्यादा पेटियां बिकीं

नई दिल्ली। जून का महीना दिल्ली की शराब की दुकानों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। बढ़ती गर्मी की वजह से जून में दिल्ली में बीयर की खपत 13 लाख पेटियों के आंकड़े को पार कर गई। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जून में बीयर की बिक्री का आंकड़ा 13 लाख 37 हजार 743 पेटी रहा। पिछले साल जून में बीयर की बिक्री 10 लाख 35 हजार 364 पेटियां रही थीं। इस तरह माह के दौरान बीयर बिक्री में लगभग 30 फीसद का इजाफा हुआ। बीयर की एक पेटी में 20 बोतलें होती हैं। बीयर की बिक्री से हुई आमदनी से आबकारी विभाग को चालू वित्त वर्ष में 3000 करोड़ रु पए के राजस्व का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने हालांकि बताया कि मानसून के आगमन के बाद बीयर की बिक्री में कुछ गिरावट दर्ज हुई। बीयर के अलावा जून में व्हिस्की, रम वोदका और अन्य शराब की बिक्री में भी इजाफा हुआ। माह के दौरान शराब की बिक्रह 7.75 लाख पेटियां रही, जो जून, 2011 में 7.72 लाख पेटियां थी। राजधानी में शराब की 550 दुकानें हैं। इसके अलावा करीब 400 होटलों और रेस्तरांओं में भी शराब उपलब्ध है। पिछले साल का राजस्व लक्ष्य 2,300 करोड़ रु पए था, जिसे बाद में बढाकर 2 हजार 400 करोड़ रुपए कर दिया गया। हालांकि, आबकारी विभाग का राजस्व संग्रहण इस संशोधित लक्ष्य को पार कर 2 हजार 500 करोड़ रुपए रहा।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:35 AM
अमेरिकी भगोड़ा मैक्सिको के कानकुन में पकड़ा

कानकुन (मैक्सिको)। मैक्सिको की पुलिस ने यूएस मार्शल्स सर्विस के सर्वाधिक वांछित भगोड़ों में से एक को 24 साल बाद कानकुन से गिरफ्तार किया है। वर्ष 1988 में एक सौदे के सिलसिले में अपहृत की गई एक महिला की हत्या के आरोप में संदिग्ध विन्सेन्ट लेग्रेन्ड वाल्टर्स कैलिफोर्निया के सैन डियागो में वांछित है। उस पर हथियार रखने और नशीली दवाओं का धंधा करने का भी आरोप है और वह यूएस मार्शल्स सर्विस के 15 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में शामिल है। यूएस मार्शल्स सर्विस के अनुसार, वाल्टर्स कानकुन में आॅस्कर रिवेरा के नाम से रह रहा था और कानकुन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम करता था। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण प्रक्रिया के लिए मैक्सिको सिटी ले जाया गया। कानकुन हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया कि वाल्टर्स हवाईअड्डे का कर्मचारी नहीं था बल्कि वह एक रिजार्ट में काम करता था।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:35 AM
सीरिया विवाद पर चीन अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे : बान

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया में संघर्ष खत्म करने को लेकर राष्ट्रपति बशर अल असद पर दबाव बनाने के लिए चीन के विदेश मंत्री को अपने ‘प्रभाव’ का इस्तेमाल करने कहा है। सीरियाई नेता के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की अहम भूमिका है। असद पर सत्ता छोड़ने के लिए पश्चिम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाए जाने की मांग को खारिज करने में उसने रूस का साथ दिया है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिरीकी ने कहा कि सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के चीन दौरे के पहले शनिवार को बान और विदेश मंत्री यांग जियेची ने सीरिया मुद्दे पर टेलीफोन पर बातचीत की। प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र नेता ने संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत कोफी अन्नान की शांति योजना को संपूर्ण और फौरन लागू करने के लिए चीन को अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा। गुरुवार को ट्रेम्सा गांव में मारे गए लोगों के मुद्दे पर और फौरन हिंसा खत्म करने के लिए अनिवार्य जरूरत पर दोनों ने बातचीत की।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:35 AM
रैली में इसराइली प्रदर्शनकारी ने खुद को लगाई आग

यरूशलम। इसराइल में महंगाई और अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर हुए प्रदर्शनों की बरसी पर आयोजित रैली के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने खुद को आग लगा ली। पुलिस प्रवक्ता माइकी रोजेनफेल्ड ने बताया कि करीब 40 वर्षीय इस व्यक्ति ने शनिवार तेल अवीव में प्रदर्शन के दौरान खुद पर एक ज्वलनशील तरल पदार्थ उड़ेला और आग लगा ली। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। इसराइली टीवी चैनल 10 के फुटेज में एक व्यक्ति को जलते दिखाया गया। आसपास खड़ी भीड़ उसकी आग बुझाने की कोशिश कर रही थी। लोगों को डॉक्टर और जल्दी पानी लाओ कह कर चिल्लाते सुना गया। इस्राइल में प्रदर्शन के लिए आत्मदाह के मामले आम तौर पर नहीं होते। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस व्यक्ति ने खुद को आग क्यों लगाई। वर्ष 2005 में एक महिला ने गाजा पट्टी से इसराइल की वापसी के विरोध में आत्मदाह किया था। उस समय सरकार ने हजारों इसराइलियों को गाजा पट्टी स्थित उनके घरों से हटा दिया था।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:37 AM
येचुरी ने प्रणव को समर्थन पर दी सफाई

विजयवाड़ा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि पार्टी के पास अपना उम्मीदवार खड़ा करने की ताकत नहीं होने के कारण संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया। येचुरी ने यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि माकपा के पास राष्ट्रपति निर्वाचक मंडल के महज 50 हजार मत ही थे लिहाजा वह अपना उम्मीदवार खड़ा करने की स्थिति नहीं थी। ऐसी स्थिति में पार्टी ने मुखर्जी के व्यापक राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें अपना समर्थन देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुखर्जी राष्ट्रपति के रूप में लोकतंत्र को संरक्षित रखने में अहम योगदान देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का यह पहला मामला नहीं है। माकपा ने इसके पहले डा शंकरदयाल शर्मा और के आर नारायणन को भी अपना समर्थन दिया था। गौरतलब है कि मुखर्जी को समर्थन के मुद्दे पर वामपंथी दलों के बीच दरार पड़ गई है। जहां माकपा ने मुखर्जी के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया है वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मतदान से विरक्त रहने का मन बनाया है। इस बीच उप राष्टñपति के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने कहा कि माकपा इस पद पर डा. हामिद अंसारी को ही बनाए रखने के पक्ष में थी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने भी यही फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी इस बारे में अंतिम फैसला सोमवार को करेगी और कांग्रेस को उससे अवगत करा देगी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:38 AM
एचआईवी जागरूकता सम्बंधी धन से हुई एयर कंडीशन और फर्नीचर की खरीद

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की चिकित्सा शाखा को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस चिकित्सा शाखा ने अर्द्धसैनिक बलों के लिए एचआईवी एड्स को लेकर जागरूता सम्बंंधी उपकरणों की खरीद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले धन से कथित तौर पर एयर कंडीशन, एलसीडी मॉनीटर और फर्नीचर खरीदे। सूत्रों का कहना है कि इस मामले को लेकर आंतरिक जांच की जा रही है। विभिन्न सुरक्षा बलों के निदेशकों (चिकित्सा) ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी। सूत्रों के मुताबिक यह खरीद साल 2010 में दक्षिणी दिल्ली के आईटीबीपी अस्पताल स्थित अतिरिक्त महानिदेशक (चिकित्सा) के कार्यालय की ओर से की गई। बजट के उपयोग सम्बंधी रिकॉर्ड से यह मामला उजार हुआ है। इनके मुताबिक 75 हजार रुपए की कीमत से दो एयर कंडीशन (दो टन), 32,000 एवं 75000 रुपए में दो एलसीडी मॉनीटर, 29हजार रुपए में कुछ क्रॉकरी आइटम, 15हजार रुपए में कैंडल स्टैंड एवं कैनवास पेटिंग खरीदी गई। सूत्रों के मुताबिक इस खरीद में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करके गृह मंत्रालय की ओर से आवंटित धन का दुरु पयोग किया गया। खरीद से जुड़े दस्तावेजों से पता चलता है कि पांच लाख रुपए का धन एचआईवी एड्स की कार्ययोजना के संदर्भ में कुछ आॅडियो विजुअल उपकरणों की खरीद के लिए किया जाना था। अर्द्धसैनिक बलों के सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय को धन विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यक्रम के तहत आवंटित किया गया था। इस कार्यक्रम का मकसद सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी और असम राइफल्स के जवानों एवं अधिकारियों में एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना और इस भयावह बीमारी से लड़ना है। चिकित्सा शाखा की ओर से की गई खरीद का भुगतान चेक के जरिए किया गया और इससे जुड़े बिल भी दिए गए। कुर्सी, मेज और सोफासेट भी खरीदे गए और इन पर हजारों की रकम खर्च की गई।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:41 AM
महिलाओं एवं किसानों के उत्थान के लिए सक्रिय रहीं पहली महिला राष्ट्रपति

नई दिल्ली। देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील अपने कार्यकाल में विशेष रूप से महिलाओं एवं किसानों के उत्थान के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहीं। पाटील की पहल पर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण मिशन 2010 की शुरूआत की, जिस वजह से महिलाएं आज विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की की राह पर है और आने वाले वर्षों में इसमें और निखार आने की उम्मीद है। इसी तरह वह किसानों के हितों के लिए राज्यपालों, कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों एवं नीतिनिर्धारकों के निरंतर सम्पर्क में रहीं और किसानों की तरक्की के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही सरकार को भेजने वाली हैं। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में गत शुक्रवार को एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कृषि विज्ञान केन्द्र से जुडे एक कार्यक्रम में पाटील ने अपने भाषण में इन तथ्यों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि देश के किसानों के उत्थान के सम्बंध में एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हुई है, जिस पर अमल कराने के लिए उसे शीघ्र सरकार के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने किसानों की तरक्की के लिए राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों की बैठक बुलाई और फिर कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों तथा नीतिनिर्धारकों के सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री ने भी सम्बोधित किया था। उन्होंने कहा कि इनकी एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें मिल गई है और यह रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी। राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में किसानों के प्रति अपनी वेदना को नहीं रोक पाई और कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है किंतु सरकार की कोशिशों के बावजूद 60 प्रतिशत से अधिक किसानों को आज भी मानसून पर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए किसानों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने विज्ञान आधारित खेती पर जोर देते हुए यह भी कहा कि खासकर छोटे एवं मझोले किसानों की स्थिति में व्यापक सुधार लाने की जरूरत है। उन्हें वृहद स्तर पर वैज्ञानिक ढंग से खेती करने का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था से करने की आवश्यकता है ताकि वे अपनी पैदावार को बढ़ा सकें। महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए पाटील ने कहा कि किसी भी समाज की वास्तविक रूप में तरक्की तभी संभव है जब महिलाएं सबल हो। उन्होंने कहा कि देश की पहली महिला राष्ट्रपति होने के नाते उनका यह दायित्व था कि इस वर्ग के लिए कुछ किया जाए। यही सोचकर उन्होंने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के मसले पर राज्यपालों की बैठक बुलाई थी और उनसे सुझाव लिए। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण मिशन 2010 की शुरूआत उनकी इसी पहल का नतीजा है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:41 AM
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी

प्रिटोरिया। प्रीटोरिया में भारतीय कलाकारों की कृतियों की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई है जिसमें समकालीन कला की झलक मिलती है। प्रिटोरिया के नेशनल म्यूजियम आफ कल्चरल हिस्ट्री में इस प्रर्दशनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी को यंग इंडियन आर्टिस्ट्स पेंटिंग एक्जीविशन नाम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय उच्चायोग इस प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। इस प्रदर्शनी में बलेश जिंदल, निलाद्रि पॉल, रघु व्यास और सोनिका अग्रवाल सहित विभिन्न कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं। उनकी कलाकृतियों कई अन्य देशों में भी प्रदर्शित हो चुकी हैं। इन कृतियों में समकालीन भारतीय कलाओं की झलक मिलती है। प्रदर्शनी के लिए कई कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही हैं जिनमें स्थानीय प्रतिभाओं को कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यह प्रदर्शनी यहां दो हफ्ते तक चलेगी। इसके बाद जोहांसबर्ग और डरबन में आयोजित होगी। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भारतीय उच्चायुक्त वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इससे दोनों देशों के कलाकारों को एक-दूसरे से मिलने और रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि भारत में संस्कृति का विकास किस प्रकार हुआ।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:42 AM
बात करने के लिए है मोबाइल फोन, गायब हुए पीसीओ बूथ

नई दिल्ली। कंप्यूटर के आने के बाद जिस तरह से टाइपराइटर गायब हो गए, कुछ उसी तरह से मोबाइल फोन क्रांति के दौर में अब पीसीओ (पब्लिक कॉल आफिस) अतीत बनते जा रहे हैं। पीसीओ बूथ मालिक अब या तो स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक बेच रहे हैं या फिर उन्होंने मोबाइल के रिचार्ज कूपन बेचना शुरू कर दिया है। बहुत से पीसीओ बूथ कूरियर कंपनियों में तब्दील हो चुके हैं। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन एक मोटे अनुमान के अनुसार पिछले दो-तीन बरस में अकेले दिल्ली में 70 फीसद पीसीओ बूथ बंद हो चुके हैं। जो पीसीओ बूथ चल भी रहे हैं, वे भी बूथ परिचालक के परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं। राजधानी के एक पीसीओ आपरेटर परमजीत कहते हैं कि आठ-दस साल पहले उनके बूथ में सात-आठ लैंडलाइन फोन लगे थे और बात करने वालों की लाइन लगी रहती थी। लोगों को अपनी पारी के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था। प्रतिदिन उनकी आमदनी 5 हजार रुपए से अधिक थी। उनका कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। आज की तारीख में उनके पास दो पीसीओ फोन हैं। उनका इस्तेमाल भी वह अपने दूसरे कारोबार के लिए खुद कॉल करने या कॉल रिसीव करने के लिए करते हैं। जहां तक आमदनी की बात है, तो पीसीओ से उनकी प्रतिदिन की आमदनी 100 रुपए से भी कम रह गई है। कभी बड़ी-बड़ी दुकानों और शोरूम में पब्लिक फोन लगे होते थे, लेकिन अब ज्यादातर ऐसे बूथ बंद हो चुके हैं। छोटी-मोटी पान की दुकानों पर हालांकि अभी भी पीसीओ चल रहे हैं, लेकिन वहां भी कॉल करने वाले लोगों की संख्या काफी घट चुकी है। मुन्ना पान भंडार के मुन्ना के मुताबिक उनके यहां एसटीडी करने के लिए कुछ लोग अभी भी आते हैं, लेकिन लोकल कॉल करने वाले तो बिल्कुल नहीं आते।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:43 AM
जागरूकता से ही बचाना संभव है बाघों को: अमिताभ बच्चन

सवाई माधोपुर। महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि बाघों को बचाने के लिए लोगों में जागरुकता जगाना सबसे अधिक जरुरी है और जनचेतना से ही इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा सकता है। रणथम्भौर में रविवार सुबह से बाघ बचाने की मुहिम ‘सेव द टाइगर’ के तहत खेम विलास होटल में एक टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित बाघ विशेषज्ञों की समूह चर्चा में भाग लेते हुए बच्चन ने सुझाव दिया कि जागरुकता जगाने के लिए लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से बाघ को बचाने के बारे में चर्चा करें ताकि यह मुहिम लोकप्रिय हो सके। उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन ‘सेव द टाइगर’ मुहिम के ब्राण्ड एम्बेसडर है। पिछले साल बाघ बचाने के अभियान को 4.5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिली थी। वाइल्ड लाइफ कन्जरवेशन टाइगर के चैयरमैन हेमेन्द्र कोठारी ने बताया कि संगठन ने 2.5 करोड़ रुपए की मदद दी है। परिचर्चा के दौरान टेलीफोन लाइन से जुडेþ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी से अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों को टाइगर बचाने के लिए प्रयास करने की सलाह दें। इस पर गडकरी ने बच्चन को बताया कि बाघ बचाने की मुहिम से वह व्यक्तिगत रुप से दिल से जुडेþ हुए हैं। गडकरी ने कहा कि वह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कहेंगें कि वे बाघ बचाने के अभियान में हर संभव मदद दें। गडकरी ने यह भी कहा कि बच्चन और टाइगर बचाने की मुहिम से जुडेþ लोग इस अभियान की कमियों के बारे में हमें बताएं। उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्रियों से तो कहूंगा ही, साथ ही यह भी वचन देता हूं कि इस अभियान को सफल बनाने के पूरे प्रयास होगें और हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही जंगलों में बाघों की संख्या बढ़े इसके भी प्रयास होगें। ‘सेव द टाइगर’ अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर महानायक अमिताभ बच्चन ने सवाई माधोपुर पहुंचने के बाद शनिवार को रणथम्भौर अभयारण्य क्षेत्र के उन गांवों के लोगों से मुलाकात की जिन्होंने बाघ को बचाने के लिए अपने गांव और जमीन छोड़ दी है। परिचर्चा के दौरान बच्चन ने कहा कि रणथम्भौर अभयारण्य से विस्थापित होने वाले लोगों की पीड़ा यह है कि विस्थापित होने के बाद उन्हें पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिली है। इन लोगों ने जंगल व बाघ को बचाने के लिए अपना गांव व जमीनें त्यागी है उनके बदले उन्हें मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए। सरकार यदि इस पर ध्यान दें तो लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस बारे में गडकरी ने जोर दिया कि वन्यजीव व जंगल को बचाने के लिए लोगों को विस्थापित करने से पहले विस्थापित होने वाले लोगों के लिए आधारभूत व मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करना बहुत जरुरी है। परिचर्चा के दौरान बताया गया कि पिछले छह माह में 48 बाघ मारे गए। इनमें से कई को शिकारियों ने जहर देकर मारा और इस दौरान कुछ सुरक्षा गार्ड भी हमले के शिकार हुए।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:43 AM
अदालत ने पाक जेलों में बंद भारतीयों की रिहाई सम्बंधी जनहित याचिका खारिज की

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान की जेलों में बंद 50 से अधिक भारतीयों की रिहाई के लिए कदम उठाने के सम्बंध में केन्द्र को निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की दी। अदालत ने कहा कि भारत सरकार इन भारतीयों की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता मदनगोपाल खुशीराम पाल द्वारा दायर दो जनहित याचिकाओं को खारिज करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एके सिकरी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला ने केन्द्र की यह बात स्वीकार की कि इस सम्बंध में इस्लामाबाद के साथ सभी स्तरों पर संभावित कदम उठाए गए हैं। जनहित याचिका में भारतीय कैदियों की रिहाई और उन्हें मुआवजा देने की मांग की गई थी। पीठ ने कहा कि हमें इन याचिकाओं में कोई दम नहीं लगा। इन्हें खारिज किया जाता है। हालांकि हम भारत सरकार से इन लोगों की रिहाई के लिए प्रयास जारी रखने का अनुरोध करते हैं। पीठ ने यह दलील स्वीकार की कि सरकार ने 2007 में पारित राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के निर्देशों को लागू किया है। अदालत ने उन कैदियों को मुआवजा देने की याचिकाकर्ता की मांग को भी खारिज कर दिया जिन्हें पाकिस्तान से रिहाई के बाद भारत सरकार द्वारा वित्तीय मुआवजा नहीं दिया गया। अदालत ने केन्द्र की इस दलील को भी स्वीकार किया कि इनमें से कोई भी कैदी सैनिक या भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है और उन्हें मुआवजा देने के लिए केन्द्र बाध्य नहीं है। अदालत ने कहा कि प्रतिवादियों (केन्द्र) ने इस बात से इंकार किया है कि जिन लोगों के हितों के लिए रिट याचिकाएं दायर की गई हैं, वे सैनिक या भारत सरकार के कर्मचारी हैं। अगर उन्हें जानबूझकर या गलती से सीमा पार करने पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया और जेल में बंद किया तो भारत सरकार को इन कैदियों को किसी तरह का मुआवजा देने के लिए निर्देश नहीं दिया जा सकता।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:44 AM
टीवी चैनल के खिलाफ हो कार्रवाई : केएमएसएस

गुवाहाटी। टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई के नेतृत्व वाली कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) ने मांग की कि नौ जुलाई को लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो दिखाने वाले शहर स्थित निजी टेलीविजन चैनल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। केएमएसएस, इंडिया अगेंस्ट करप्शन और नारी मुक्ति संग्राम समिति ने आज शहर में जुलूस निकाला तथा चैनल और इसके रिपोर्टर के खिलाफ भीड़ को लड़की से छेड़छाड़ के लिए कथित तौर पर उकसाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की। केएमएसएस के नेता अब्दुल वहीद ने कहा कि हम चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, जो राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री की पत्नी द्वारा संचालित है। अखिल गोगोई ने कल मीडिया के सामने ‘गैर संपादित’ वीडियो पेश किया और आरोप लगाया कि शुरू में मोबाइल कैमरे की मदद से तस्वीर ले रहा व्यक्ति एक पत्रकार है और बाद में उसका एक सहकर्मी यह काम संभाल लेता है, जिससे वह कह रहा है कि ‘घटना’ उसने प्रायोजित की है। गोगोई ने आरोप लगाया था कि समाचार चैनल ने घटना का प्रसारण करते समय इन हिस्सों को संपादित कर दिया, लेकिन उन्होंने गैर संपादित वीडियो हासिल कर लिया और पत्रकार की भूमिका संदिग्ध पाई। केएमएसएस पुलिस महानिदेशक जयंत नारायण चौधरी को समूची फुटेज की पहले ही सीडी दे चुका है और इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:45 AM
ईएमएफए ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

गुवाहाटी। असम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने आरटीआई (सूचना का अधिकार) कार्यकर्ता अखिल गोगोई की ओर से लगाए गए उन आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की, जिसमें उन्होंने एक स्थानीय चैनल के पत्रकार पर लोगों को एक लड़की को प्रताड़ित करने के लिए भड़काने की बात कही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया फोरम असम (ईएमएफए) के अध्यक्ष नवा ठाकुरिया ने कहा कि हम मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (जिनके पास गृह मंत्रालय का भी प्रभार है) से आग्रह करते हैं कि इस मामले के सभी फुटेज का सामूहिक विश्लेषण कराया जाए और जरूरी फोरेंसिक जांच के बाद आरोपों की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना के सदस्य गोगोई की ओर से पेश किए गए दृश्य मामले से सम्बंधित पत्रकार के खिलाफ किए गए उन दावों को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं कि उन्होंने मामले को भड़काया। ठाकुरिया ने कहा कि कार्यकर्ता की ओर से दिखाए गए दृश्य मामले के मूल दृश्यों से मेल नहीं खाते। इसे डीवीडी शैली में संपादित किया गया है, जहां छेड़छाड़ की संभावना होती है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच में मूल फुटेज, चैनल की ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक अपूर्वा जिबान बरुआ को दी गई डीवीडी और ईएमएफए को कार्यकर्ता की ओर से दी गयी डीवीडी को जरूर शामिल किया जाना चाहिए। उधर चैनल के सूत्रों ने उस पत्रकार के हवाले से बताया है कि वह गोगोई की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए ‘निराधार आरोपों’ के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:45 AM
जियाबाओ ने आर्थिक मुश्किलों को लेकर दी चेतावनी

बीजिंग। चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने चेतावनी भरे लहजे में आज कहा कि उनके देश की आर्थिक प्रगति में सुधार स्थायी नहीं है और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए आने वाले दिनों में चुनौतियां बरकरार हैं। शिन्हुआ संवाद एजेंसी के अनुसार दक्षिण चीन के सिचुआन प्रांत की यात्रा के दौरान वेन ने आर्थिक विकास को गतिशील बनाने के लिए अधिक प्रयासों की जरूरत पर बल दिया। वेन ने कहा कि आर्थिक विकास की दर अब भी सरकार के लक्ष्य की सीमा के अंदर है और इस सम्बंध में उठाई गई नीतियों पर कार्य कर रही है। उन्होंने हालांकि कहा कि चीन की आर्थिक स्थिति में सुधार स्थायी नहीं है और आर्थिक मुश्किलें कुछ समय तक बनी रह सकती हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:45 AM
जलपाईगुडी में अचानक बाढ़, बीस हजार लोग प्रभावित

सिलीगुडी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में महानंद नदी में अचानक आई बाढ़ से 20 हजार लोग प्रभावित हुए। इस दौरान एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महानंदा नदी में अचानक आई बाढ़ की वजह से जिले का फूलबाड़ी क्षेत्र जलमग्न हो गया, जिसके बाद नदी पर बने बैरेज को बंद कर दिया गया। बैरेज बंद करने से जलपाईगुडी के पश्चिम धानतला इलाके में बाढ़ आ गई। ग्राम पंचायत प्रधान तृणमूल कांग्रेस के मोतिन चंद्र राय ने बताया कि बाढ़ की वजह से कई लोगों के घर और खेत डूब गए तथा इसके अलावा एक बच्चे के लापता होने की भी खबर है, लेकिन मदद मांगने के बावजूद अभी तक कोई राहत नहीं पहुंची है। उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देव ने अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और बताया कि फिलहाल राहत सामग्री मुहैया कराए जाने के लिए काम किया जा रहा है। अधिकारियों ने इसके अलावा सम्बंधित विभागों को भी इस आपदा की सूचना दे दी है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:46 AM
दिसंबर से चलेगी आठ कोच वाली मेट्रो ट्रेन

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए अगले दिसंबर तक आठ कोच वाली ट्रेन चलाना शुरू कर देगी और इस सम्बंध में एक ट्रेन पर जरूरी निरीक्षण शुरू हो गया है। आठ कोच की मेट्रो को नोएडा और गुड़गांव लाइनों पर सेवा में लगाया जाएगा, जिस मार्ग पर औसतन 13 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो ने छह तथा चार डिब्बों वाली ट्रेन को आठ कोच में बदलने के लिए 212 नई बोगियों को खरीदने का आर्डर दे दिया है। वर्ष 2015 तक लाइन 2 (जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर) और लाइल 3 -4 (द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर, वैशाली) पर छह या आठ कोच वाली मेट्रो ही दौड़ा करेंगी। सितंबर महीने से ये अतिरिक्त कोच आने शुरू हो जाएंगे और इस साल के अंत तक आठ डिब्बे वाली पहली मेट्रो पटरी पर दौड़ सकती है। इस प्रक्रिया के लिए खैबरपास मेट्रो डिपो में आठ कोच की एक ट्रेन तैयार की गई है, जिस पर इस समय अनेक तरह के परीक्षण और जांच चल रहीं हैं। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि रात में कम व्यस्तता वाले समय में इस ट्रेन को खैबरपास से नजफगढ़ मेट्रो डिपो तक और नजफगढ़ से खैबरपास तक चलाया जा रहा है। अगले 15 से 20 दिन तक ये जांच जारी रह सकती हैं। डीएमआरसी ने लाइन 2 पर आठ कोच वाली 37 ट्रेनें तथा लाइन 3 पर एसी 31 मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:53 AM
दो लड़कों पर एक लड़की के उत्पीडन का आरोप

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के कोतवाली क्षेत्र में दो लड़कों पर एक 14 वर्षीय लड़की के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार कक्षा आठ में पढ़ने वाली लड़की के घर वालों ने आलम और शहजाद पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है और कहा कि शनिवार शाम उसके स्कूल से लौटते समय इन दोनों अश्लील हरकतें की। लड़की और दोनों लड़को के घर के बीच एक नलकूप को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़कों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है ।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:54 AM
भूले बिसरे गीत हेलो ट्यून में बन गए सदाबहार नगमे

इंदौर। वक्त के साथ भले ही गाने पुराने होते जा रहे हो लेकिन पुराने गाने आज भी नए गानों को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। अपने कर्ण प्रिय संगीत और मधुर बोलों के कारण ही ये सदाबहार नगमें आज युवाओं की पंसद बने हुए हैं। एक मोबाइल कंपनी के सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि मोबाइल में हैलो ट्यून लगाने वाले आज भी नए के साथ पुराने गानों को पंसद कर रहे है। सर्वेक्षण में इस बात का भी खुलासा हुआ कि मोबाइल का उपयोग करने वाले 60 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति अपने मोबाइल पर हलो ट्यून का उपयोग करते है, इनमें गीत,गजल, भजन के अलावा अधिकांश फिल्मी गीतों को ही पंसद करते हैं। इन गीतों में नए के साथ पुराने गीतों का भी लोग उपयोग करते है। एयरटेल के पीआरओ पुनीत गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में करीब 5 करोड़ उपभोक्ता हंै जिनमें 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं के पास ये सेवा है। उनकेअनुसार उपभोक्ताओं द्वारा जो ट्यून सर्वाधिक पसंद की जाती है उनमें नए पुराने फिल्मी गीत ही होते हैं। उनके अनुसार यह सेवा क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। इधर हाल ही में ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट में यह तत्थ सामने आया है कि मोबाइल कंपनियों द्वारा प्रदाय की जाने वाली वेल्यू एण्ड सर्विस में सबसे ज्यादा हैलोट्यून का ही उपयोग किया जाता है। कंपनियां इसके लिए फिल्मी गीत, भजन, गजल और प्रादेशिक गीत संगीत उपलब्ध कराती हैं। जानकारी के मुताबिक 1970 से लेकर 1990 तक के सदाबहार गीतों को उपभोक्ता अपनी ट्यून बनाते हंै। इस सर्वे में एक और बात भी सामने आई है कि पुराने गीतों को लोग ज्यादा समय तक बरकरार रखते हैं जबकि नए गानों को लोग कुछ ही दिनों में बदल लेते हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने तो इस ट्यून को अपनी पहचान ही बना ली है। वैसे कहा जाता है कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बजने वाली ट्यून उसकी शख्सियत को बयां कर देती है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 02:55 AM
सशस्त्र हमलावरों ने धार्मिक शिविर में सात लड़कियों से किया दुष्कर्म

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की राजधानी के बाहरी इलाके में एक धार्मिक स्थल शिविर पर बंदूकधारियों के एक समूह ने हमला कर सात नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया, जबकि अन्य लोगों के साथ लूटपाट की। अभियोजन कार्यालय के एक वक्तव्य में शनिवार को बताया गया कि घटना गुरूवार रात को घटी जिसमें मैक्सिको शहर के बाहर कोलिब्री पार्क स्थित किशोर प्रार्थना शिविर को निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शिविर में करीब 90 लड़के और लड़कियां मौजूद थे जो प्रार्थनाओं और धार्मिक अध्ययन में अपना समय दे रहे थे। वक्तव्य में बताया गया कि हमलावरों में करीब दर्जन भर हथियारबंद लोग थे जिन्होंने सात नाबालिग लड़कियों के साथ यौन दुष्कर्म किया और अन्य लोगों के साथ मारपीट की।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:09 AM
आठ देशों के दौरे के अंतिम चरण में हिलेरी पहुंची इसराइल

तेल अवीव। शीर्ष स्तरीय बातचीत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज इसराइल पहुंच गई, जहां ईरान के परमाणु कार्यक्रम और बाधित शांति प्रक्रिया पर वार्ता केंद्रित होने की उम्मीद है। क्लिंटन मिस्र के दौरे के बाद, पिछले करीब दो साल में पहली बार यहां आई हैं। उनके साथ अमेरिकी पश्चिम एशिया मामलों के दूत डेविड हाले और राजनीतिक मामलों की उपमंत्री वेंडी शर्मन भी हैं, जिन्होंने विश्व शक्तियों और ईरान के बीच वार्ता में वाशिंगटन का प्रतिनिधित्व किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री का यह दौरा यूरोप, एशिया और मध्य पूर्व के आठ देशों के अंत में हो रहा है। यहां क्लिंटन इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, राष्ट्रपति शिमोन पेरेज, विदेश मंत्री अविगडोर लिबरमेन और रक्षा मंत्री एहुद बराक से बातचीत करेंगी। प्रतिनिधिमंडल के साथ दौरे पर गए एक अधिकारी ने कहा कि वह फलस्तीन के प्रधानमंत्री सलाम फयाद के साथ भी बातचीत करेंगी। इससे पहले फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ उनकी पेरिस में वार्ता हुई थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:10 AM
मिस्र में हिलेरी के काफिले पर टमाटर और जूते फेंके गए

काहिरा। मिस्र में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के काफिले पर उस समय टमाटर और जूते फेंके, जब वह एलेक्जेंड्रिया में नए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से लौट रही थी। प्रदर्शनकारी ‘मोनिका, मोनिका, मोनिका’ चिल्ला रहे थे। समारोह समाप्त होने के बाद जब कर्मचारी वाहन की तरफ बढ़ रहे थे, तब प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर टमाटर, जूते और पानी की बोतलें फेंकी। दंगा निरोधक पुलिस को भीड़ को रोकने में मशक्कत करनी पड़ी। एक टमाटर मिस्र के अधिकारी के चेहरे पर लगा। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने हिलेरी के वाहन को निशाना बनाने का प्रयास किया और विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा कि उनका (हिलेरी का) वाहन निशाना नहीं बन सका। प्रदर्शनकारी मोनिका, मोनिका चिल्ला रहे थे, जिसका इशारा हिलेरी के पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़ी व्हाइट हाउस इंटर्न मोनिका लेवेंस्की से था। हिलेरी के काफिले को इसलिए निशाना बनाया गया कि एलेक्जेंड्रिया में वाणिज्य दूतावास को फिर से खोले जाने के मौके पर उन्होंने कहा कि वह इस शहर में उन आलोचकों को उत्तर देने के लिए आई हैं, जो समझते हैं कि अमेरिका मिस्र की राजनीति में पक्षपात करता है। हिलेरी ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहती हंू कि अमेरिका, मिस्र में विजेता या पराजित होने वालों का चयन करने से नहीं जुड़ा है।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:10 AM
रोमनी पर हमलों को लेकर माफी मांगने से ओबामा का इन्कार

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर नौकरियों को देश से बाहर भेजने सम्बंधी लगाए गए आरोपों पर माफी मांगने से इन्कार कर दिया है। बोस्टन स्थित निवेश कंपनी बेन कैपिटल के प्रभारी रोमनी ने ओबामा के आरोप को झूठा कहकर खारिज कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ पिछले सप्ताह में नए उग्र दौरे में पहुंच गई है। बेन के मुद्दे पर रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी को डेमोक्रेटिक खेमे की ओर से हमले का सामना करना पड़ रहा है। मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी ने शुक्रवार को कहा कि ओबामा के अभियान के दौरान किए जा रहे उनके चरित्र हनन के लिए माफी मांगी जानी चाहिए। रोमनी के मुताबिक उनके खिलाफ हमले राष्ट्रपति पद की गरिमा को धूमिल करते हैं। उधर ओबामा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम माफी नहीं मांगेंगे।’ स्थानीय वर्जीनिया टीवी स्टेशन से प्रसारित साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि रोमनी दावा करते हैं कि वह अपने व्यावसायिक अनुभव के चलते अर्थव्यवस्था के लिहाज से मिस्टर फिक्स इट हैं। मुझे लगता है कि मतदाता पूरी तरह और कानूनन जानना चाहते हैं कि उनका व्यावसायिक अनुभव क्या है। रोमनी द्वारा स्थापित कंपनी बेन पर नियंत्रण के उनके तरीके को लेकर इस बार राष्ट्रपति चुनाव के अभियान में प्रमुखता से चर्चा हो रही है। ओबामा नवंबर में होने वाले मतदान से पहले रोमनी की छवि आम अमेरिकी नागरिकों से दूर रहने की बनाने का प्रयास कर रहे हैं। रोमनी का कहना है कि वह फरवरी, 1999 में बेन के दिन-प्रतिदिन के कामकाज से छुट्टी ले चुके हैं और कंपनी से जुड़े फैसले नहीं ले रहे हैं। उधर बोस्टन ग्लोब की गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन में दर्ज रिकार्ड में उन्हें 1999 से 2003 तक बेन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:11 AM
बढ़ते विवाद के बीच चीन से जापानी राजदूत की वापसी

टोक्यो। जापान ने पूर्वी चीन सागर में विवादित द्वीपसमूह को खरीदने के प्रस्ताव पर सरकार से अलग रुख अपनाने वाले चीन में तैनात अपने राजदूत युचिरो नीवा को आज वापस बुला लिया। जापान के विदेश मंत्री कोइचिरो गेम्बा ने इस बात से इन्कार किया है कि नीवा को वापस बुलाए जाने को यह मतलब कतई नहीं है कि जापान ने विवादित द्वीप समूह के निकट चीन के गश्ती जहाजों के पहुंचने पर चीन के प्रति विरोध जताने के लिए यह कार्रवाई की है। तेल के बड़े भंडार और मत्स्य आखेट की आदर्श स्थितियां होने के कारण चीन और जापान के अलावा ताइवान भी इस द्वीप समूह पर अपनी दावेदारी पेश करता है। इस द्वीप समूह को जापान में सेनकाकू और चीन में दिआओयू के नाम से जाना जाता है। जापान की राजधानी टोक्यो के गर्वनर शिनतारो इशीहाका ने इस द्वीपसमूह के तीन द्वीपों को खरीदने की योजना बनाई थी, जिसे प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने स्वीकृति दे दी थी। चीन में जापान के राजदूत और इतोचू कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष युचिरो नीवा ने इशिहारा की इस योजना की आलोचना की थी। उनका मानना था कि इशीहारा की इस योजना से न केवल कट्टरपंथियों का गुस्सा फूटेगा, बल्कि पड़ोसी देश के साथ सम्बंधों पर भी बुरा असर पड़ेगा। इस विवादित द्वीप समूह का निजी मालिकाना हक जापान के नागरिकों के पास है, जिन्होंने इसे जापान को लीज पर दे रखा है, ताकि इस इलाके में चीन को किसी प्रकार के हमले से रोका जा सके।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:11 AM
ईरान में काफी हाउसों पर इस्लामीकरण की गाज

तेहरान। पश्चिमी प्रतिबंधों से घिरे ईरान में सिर उठाते जा रहे कट्टरपंथ का निशाना अब यहां के काफी हाउसों और रेस्तरांओं को बनना पड़ा है, जिन्हें गैर इस्लामी और अनैतिक बताकर बंद किया गया है। इरना संवाद समिति ने पुलिस अधिकारी अलीरजा मेहराबी के हवाले से बताया कि इन रेस्तरांओं और काफी हाउसों को पर्याप्त लाइसेंसों के अभाव में तथा महिलाओं को हुक्का मुहैया कराने के लिए शनिवार को बंद किया गया। पुलिस ने इस दौरान 87 काफी हाउसों तथा रेस्तरांओं पर छापा मारा और उन्हें बंद कर दिया। इस दौरान इस्लामी पहनावे का उल्लंघन कर शालीनता भंग करने के आरोप में कुछ महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:12 AM
लामिनी जुमा अफ्रीकी संघ आयोग की अध्यक्ष निर्वाचित

अदिस अबाबा। दक्षिण अफ्रीका की कोसजैना लामिनी जुमा अफ्रीकी संघ आयोग की अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। संघ के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर कहा कि उन्हें 37 वोट मिले, जो आवश्यक वोट से तीन अंक अधिक थे। अधिकारी ने बताया कि जुमा मतदान के चौथे दौर में निर्वाचित हुई। दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने परिणाम की पुष्टि की। जुमा ने गैबॅन के ज्यां पिंग का स्थान लिया है। उन्होंने छह माह पहले पिंग को हटाने की चुनौती दी थी, लेकिन आवश्यक दो तिहाई मत न मिल पाने की वजह से गतिरोध उत्पन्न हो गया और पिंग शीर्ष पद पर बने रहे। दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जुमा की जीत पर मुस्कराकर एक दूसरे को बधाई दी। जिम्बाब्वे के एक अधिकारी ने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत अच्छी बात है। हमारे पास कभी भी यह पद नहीं था। एक अनुभवी राजनयिक जुमा ने रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य एवं विदेश मंत्री के पद पर अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से विवाह किया था।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:12 AM
टूटू ने ब्रिटेन को खींचा कटघरे में

लंदन। आर्कबिशप डेसमंड टूटू ने ब्रिटेन पर उसके मानवाधिकार सम्बंधी कर्तव्यों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। ‘द टाइम्स’ की खबर के अनुसार, टूटू ने यह आरोप उस मामले के संदर्भ में लगाया है, जिसके अनुसार केन्या के नागरिकों ने वर्ष 1950 के दौरान ब्रिटेन के औपनिवेशिक अधिकारियों की ओर से किए गए अत्याचार की बात कही है। अत्याचार किए जाने का आरोप लगाने वाले केन्या के तीन नागरिकों के मामले पर सोमवार को लंदन उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है। ब्रिटेन का कहना है कि वह इन कथित अत्याचार के आरोपों के लिए कानूनी तौर पर जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यह मामले वर्ष 1963 में केन्या के आजाद होने के बाद उसे हस्तांतरित कर दिए गए थे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:12 AM
संगठित अपराध के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र ने शुरू किया अभियान

वियना। संयुक्त राष्ट्र के मादक पदार्थ और अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) ने संगठित अपराध समूहों द्वारा विश्वस्तर पर किए जा रहे अरबों डालर के कारोबारों के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज एक मीडिया जागरूकता अभियान शुरू किया। कार्यालय ने आज एक बयान में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अपराध गिरोहों द्वारा सालाना करीब 870 अरब डालर के मादक पदार्थों का कारोबार किया जा रहा है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.5 प्रतिशत अथवा विश्वभर में विकास सहायता पर खर्च की जाने वाली राशि का छह गुना है। कार्यालय के कार्यकारी निदेशक यूरी फेदोतोव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध विश्व के सभी क्षेत्रों और सभी देशों में फैला हुआ है। कार्यालय का मुख्यालय वियना में है। उन्होंने कहा कि इस अंतरदेशीय खतरे से निपटना वैश्विक समुदाय के समक्ष मौजूद बड़ी वैश्विक चुनौतियों में से एक है। यूएनओडीसी का मल्टीमीडिया अभियान संगठित अपराध में लगाई जा रही धन राशि को रेखांकित करेगा। इस अपराध में नशीली दवाओं, हथियारों की तस्करी से लेकर साइबर अपराध और प्रवासियों की तस्करी तक शामिल है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:14 AM
पाकिस्तान में आम चुनाव नवंबर में कराए जाने की संभावना
अशरफ 14 अगस्त को कर सकते हैं ऐलान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ 14 अगस्त को नवंबर के पहले सप्ताह में अगले आम चुनाव कराए जाने की योजना का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया की खबरों में यह बात सामने आई है। ‘डॉन’ समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन के बीच आगामी आम चुनाव के बारे में कल चर्चा हुई। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री औपचारिक तौर पर चुनाव के बारे में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को इसकी घोषणा करेंगे। आगामी आम चुनाव अगले साल मार्च में प्रस्तावित है, जब पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। हालांकि, कमजोर प्रशासन और भ्रष्टाचार के आरोपों की पृष्ठिभूमि में पहले चुनाव कराए जाने को लेकर पीपीपी दबाव का सामना कर रही है। उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अलग तरह का दबाव बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री अशरफ को 25 जुलाई तक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को खोलने के लिए स्विस प्रशासन से संपर्क साधने को कहा है। जरदारी के खिलाफ फिर से मामला खोले जाने से इंकार करने पर अशरफ के पूर्ववर्ती यूसुफ रजा गिलानी अवमानना के दोषी करार दिए गए थे और शीर्ष अदालत ने उन्हें अयोग्य ठहराया था। ‘डान’ के मुताबिक कामचलाऊ प्रधानमंत्री न तो पीपीपी या पीएमएल-एन से होगा और न ही वह किसी अन्य राजनीतिक दल के सदस्य या नेता होगा। कल हुई बैठक में पीपीपी और पीएमएल-एन इस बात पर रजामंद हुए कि कार्यवाहक सरकार में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अन्य संघीय और प्रांत के मंत्री पाकिस्तान के निवासी होने चाहिए। बैठक में वरिष्ठ नेता चौधरी निसार अली खान, ख्वाजा आसिफ और इशाक डार सहित पीएमएल-एन की सात सदस्यीय टीम तथा खुर्शीद शाह, एतजाज, राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर सहित पीपीपी की पांच सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया। पीएमएल-एन और पीपीपी विभिन्न राजनीतिक दलों से मशविरे के बाद चुनाव को लेकर एक आचार संहिता तैयार करने पर भी राजी हुई। चुनाव तक किसी भी राजनीतिक दल के नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों को भी दायर नहीं करने का फैसला किया गया। खबरों के मुताबिक पीपीपी और पीएमएल-एन कामचलाऊ प्रधानमंत्री के लिए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत अब्दुल्ला हुसैन हारून और प्रमुख वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मा जहांगीर के नाम पर विचार कर रही है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक दोनों दलों ने कामचलाऊ प्रधानमंत्री के लिए विभिन्न नाम सुझाए।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:14 AM
पाक में पुलिस थाने पर बंदूकधारियों का हमला, एक मरा

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आज उग्रवादियों के एक समूह ने एक पुलिस थाने पर हमला किया, जिसमें कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। खैबर पख्तूनवा प्रांत के बन्नू शहर में उग्रवादियों ने सुबह करीब नौ बज कर 45 मिनट पर पुलिस थाने में घुस कर हमला किया। समाचार चैनलों की खबरों में कहा गया है कि उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई और कम से कम एक पुलिसकर्मी मारा गया। खबरों के अनुसार, कम से कम पांच उग्रवादी पुलिस थाने के अंदर थे। अधिकारियों ने अब तक घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके और पुलिस थाने को घेर लिया है। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए सेना बुलाई गई है। अभी यह पुष्टि नहीं की जा सकी है कि क्या उग्रवादियों ने किसी को बंधक भी बनाया है। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अप्रैल माह में बन्नू स्थित केंद्रीय कारागार से करीब 400 बंदी प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के उग्रवादियों के हमले के बाद भाग गए थे। यह हमला अदनान राशिद नामक उग्रवादी को छुड़ाने के लिए किया गया था। सेना की एक अदालत ने राशिद को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर वर्ष 2003 में जानलेवा हमला करने के लिए मौत की सजा सुनाई थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:15 AM
उत्तर कोरिया ने बीमार सेना प्रमुख को हटाया

सोल। उत्तर कोरिया के शीर्ष सैन्य प्रमुख री योंग हो को बीमारी की वजह से सभी पदों से हटा दिया गया है। सरकारी मीडिया ने आज अचानक इस बात की घोषणा की है, जिसके कारण विभिन्न तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। किम जोंग उन के पिता के शासनकाल में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। महत्वपूर्ण है कि हाल के दिनों में सैन्य प्रमुख काफी स्वस्थ नजर आ रहे थे और अचानक उनकी विदाई से अटकल लग रही है कि किम अब अपने तरीके से देश को आगे ले जाना चाहते हैं। दोनों के बीच अनबन की भी कोई बात सामने नहीं आई है, क्योंकि पिछले सप्ताह शीर्ष स्तरीय सार्वजनिक कार्यक्रम में भी वह नजर आए थे। सरकारी कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वर्कर्स पार्टी की बैठक के दौरान 69 वर्षीय री को शीर्ष सैन्य और राजनीतिक पदों से हटाने का फैसला किया गया। सत्तारूढ़ दल की निर्णय लेने सम्बंधी इकाई की एक बैठक में री योंग हो को उनकी बीमारी की वजह से उनके सभी पदों से हटाने का फैसला किया गया। इन पदों में राजनीतिक ब्यूरो के प्रेसीडियम का सदस्य पद, वर्कर्स पार्टी आफ कोरिया की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य पद और पार्टी केंद्रीय सैन्य आयोग का उपाध्यक्ष पद शामिल है। वर्कर्स पार्टी आॅफ कोरिया उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी है। बहरहाल, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि री का स्थान कौन संभालेंगे या भविष्य के लिए उनकी क्या भूमिका होगी। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप में उत्तर कोरियाई विशेषज्ञ डेनियल पिंकस्टन का कहना है कि केवल स्वास्थ्य के आधार पर ही उन्हें नहीं हटाया जा सकता है, इसके पीछे वजह कुछ और हो सकती है। हो सकता है कि इसके जरिए संदेश दिया जा रहा हो कि किम जोंग उन को चुनौती देने वालों का हाल री के समान ही होगा। प्रशासन में अहम हस्ती माने जाने वाले री वर्ष 2009 में सेना प्रमुख बने थे। उन्हें हाल ही उत्तर कोरिया के नए नेता किम जोंग उन के साथ देखा गया था। किम जोंग उन दिसंबर में अपने पिता किम जोंग इल के देहांत के बाद सत्ता में आए।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:15 AM
रूस, बेलारूस पर रोमानियाई, अमेरिकी निरीक्षक करेंगे हवाई गश्त

मास्को। रोमानिया और अमेरिका के निरीक्षक सोमवार से रूस और बेलारूस के आसमान में निगरानी उड़ान भरेंगे। रूस के रक्षा मंत्रालय की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी। उसने कहा कि इस अभियान को रोमानिया के 30 टर्बोप्राप विमान के जरिए खुला आसमान संधि प्रारूप के तहत अंजाम दिया जाएगा। यह निगरानी 20 जुलाई तक चलेगी। विमान मास्को के समीप कुबिनका एयरफील्ड से उड़ान भरेगा। उड़ान द्वारा तय की जाने वाली अधिकतम दूरी 5500 किमी होगी। मंत्रालय ने कहा कि विमान में लगे उपकरणों की जरूरी अंतर्राष्ट्रीय जांच हो चुकी है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:16 AM
मतभेदों का समाधान निकाला जा रहा है: ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दोहरे इस्तेमाल वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से भारत को लंबे समय से उपेक्षित रखे जाने की व्यवस्था के अंत का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा है कि अमेरिका का रक्षा विभाग इसका समाधान निकालने के लिए काम कर रहा है। ओबामा के मुताबिक इस तरह की प्रौद्योगिकी भारत को दो जाने वाली है और पेंटागन इस संदर्भ में काम कर रहा है। इस तकनीक में सैन्य और असैन्य दोनों तरह के इस्तेमाल की सामग्री होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्वीकार किया कि भारत को इस तरह की प्रौद्योगिकी मुहैया कराने के लाभ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे साझा मूल्यों और हितों को देखते हुए मुझे विश्वास है कि हम किसी भी तरह के मतभेद के बावजूद साथ काम करना जारी रख सकते हैं। ओबामा की ओर से यह भरोसा उस पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें दोहरे इस्तेमाल की प्रौद्योगिकी को लेकर दोनों देशों में मतभेद रहा है। इस प्रौद्योगिकी से भारत को वर्षों से उपेक्षित रखा गया है। दोहरे इस्तेमाल की तकनीक से उपेक्षित रखे जाने के कारण भारत का रक्षा और अंतरिक्ष कार्यक्रम प्रभावित हुआ। अमेरिका के कुछ हलकों में इस तरह की चिंता रही है कि इस तकनीक का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों खासकर परमाणु हथियार विकसित करने के कार्यक्रमों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:16 AM
पुतिन ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण, अधिकारियों को फटकारा

मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बिना किसी पूर्व घोषणा के रूस के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया और अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाने पर फटकार भी लगाई। पुतिन ने कल क्रिम्स के दक्षिणी शहर की यात्रा की थी। मीडिया का मानना है कि क्षेत्र में आपदा को लेकर अपर्याप्त चेतावनी दी गई थी। सात जुलाई को क्रास्नोदार क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित 172 लोगों में से कई लोगों की मृत्यु हो गई थी और लगभग 30,000 लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा था। पुतिन ने बैठक के आरंभ में पूछा कि क्या जांच समिति से कोई यहां उपस्थित है? मैं अवश्य ही उनके अधिकारियों से बात करना चाहूंगा और उन्हें जरूरी आदेश देना चाहूंगा। समाचार रिपोर्ट्स ने स्थानीय लोगों का हवाला देते हुए बताया था कि आपातकालीन सहायता के लिए आवेदन करने वालों से एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया था, जिसमें बाढ़ की पूर्व सूचना मिलने की बात कही गई थी। कुछ सांसदों ने क्षेत्र के गवर्नर एलेक्जेंडर काशेव को बर्खास्त करने की भी मांग की है, जो क्षेत्र के प्रभावशाली गवर्नर माने जाते हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:17 AM
लंदन कला महोत्सव में गाएंगे बालमुरलीकृष्ण

लंदन। अगले माह होने वाले लंदन अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव में कर्नाटक संगीत के दिग्गज गायक एम. बालमुरलीकृष्ण सहित कई भारतीय कलाकारों की कला का प्रदर्शन होगा। लंदन स्थित संस्था ध्रुव आर्ट्स द्वारा आयोजित यह महोत्सव 10 से 12 अगस्त तक चलेगा। आयोजकों द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार रेडब्रिज टाउन हॉल में यह महोत्सव पूर्वी लंदन और अन्य जगहों की विभिन्न संस्कृतियों के जश्न में आयोजित होगा। इसके आयोजन में संगीतकार एवं वायलिनवादक ज्योत्सना श्रीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। ज्योत्सना ध्रुव आर्ट्स की सह संस्थापक हैं। ज्योत्सना ने कहा कि मैं लंदन कला महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित हूं। दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत के सर्वोत्तम प्रदर्शन की इच्छा से हुई शुरुआत का विस्तार विभिन्न देशों की कला एवं संगीत तक हो गया है। महोत्सव में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में श्यामल एवं हरिहरन, प्रकाश सोनटाके, कर्नाटिका बंधु, धु्र्रव एनसेम्बल, सुमा सुधीन्द्र और रवीन्द्रांजलि बैले शामिल हैं। महोत्सव के प्रायोजकों और समर्थकों में भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (आईसीसीआर) और नेहरू सेंटर शामिल हैं। नेहरू सेंटर की निदेशक संगीता बहादुर ने कहा कि हम लंदन अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव से संबद्ध होने के कारण प्रसन्न हैं। इसके आयोजक धु्रव आर्ट्स ने आठ साल पहले अपनी स्थापना के बाद से लंदन के सांस्कृतिक दृश्य में प्रभावशाली योगदान दिया है। धु्रव आर्ट्स की स्थापना 2004 में लंदन में दक्षिण एशियाई संगीत, नृत्य, कथावाचन और दृश्य कलाओं को प्रोत्साहन देने के मकसद से हुई थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:18 AM
मध्य प्रदेश विधानसभा में भारी हंगामा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदेश में भाजपा के सत्ता और संगठन से जुड़े दो व्यवसाइयों के यहां पड़े आयकर छापों और भ्रष्टाचार के मामले में सदन में चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी के बीच भारी हंगामा किया, जिसके चलते अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पहले आधे घंटे और बाद में मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। प्रश्नोत्तर काल की समाप्ति के तुरंत बाद कांग्रेस के आरिफ अकील ने यह मामला उठाते हुए कहा कि हाल ही मध्यप्रदेश में दो व्यवसाइयों के यहां पड़े आयकर छापों में करोड़ों रुपए की सम्पत्ति मिली है और इसमें उनके सत्ता एवं संगठन से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं। विपक्ष के नेता अजय सिंह का भी कहना था कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी उन्होंने प्रदेश में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन और रायल्टी चोरी का जिक्र किया था। जिन दो व्यवसाइयों के यहां छापे डाले गए उनमें एक भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष तथा क्रिस्प का चेयरमेन मनोनीत किया गया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:19 AM
विपक्ष का असम विधानसभा से वाकआउट

गुवाहाटी। असम में युवती से छेड़छाड़ के मुद्दे पर विधानसभा में अध्यक्ष द्वारा कार्यस्थगन प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के बाद एआईयूडीएफ, असम गण परिषद तथा भाजपा के सदस्यों ने सोमवार को सदन से वाकआउट किया। विपक्ष के नेता एआईयूडीएफ के सिराजुद्दीन अजमल ने यह कहते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव की मांग की कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह खत्म हो गई है और महिलाओं की जिंदगी दांव पर लगी है। एआईयूडीएफ सदस्यों ने अध्यक्ष प्रणव गोगोई द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही बाधित की। अध्यक्ष ने यह कहते हुए प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया कि मामला अदालत के विचाराधीन है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:19 AM
लड़की से बदसलूकी मामले का मुख्य आरोपी भुवनेश्वर में : गोगोई
अमरज्योति कालिता पर एक लाख रुपए का इनाम

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि यहां पिछले हफ्ते लड़की से छेड़छाड़ की खबरों में छाई रही घटना का मुख्य आरोपी भुवनेश्वर में है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। गोगोई ने असम विधानसभा के बाहर कहा कि अमरज्योति कालिता के मोबाइल फोन को ट्रैक करने पर उसके भुवनेश्वर में होने का पता चला है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हमारी पुलिस ओडिशा पुलिस के संपर्क में है और हमें उसे जल्दी पकड़े जाने की उम्मीद है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है। मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए असम तथा पड़ोसी राज्यों में तलाशी अभियान जारी है। गुवाहाटी में पिछले हफ्ते सोमवार की रात लड़की से छेड़छाड़ और बदसलूकी के मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं नौ अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:20 AM
रमन के बयान को लेकर राजनीति तेज
कांग्रेस ने इसे बेतुका बयान कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के कथित विवादित बयान के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे बेतुकी बयानबाजी कहा है। वहीं, मुख्यमंत्री के मुताबिक उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल ने कहा कि 13 जुलाई को देश के 45वें विज्ञान केंद्र के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि ‘बेटा गलती करता है तो बाप की ठुकाई होनी चाहिए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान रमन सिंह की बौखलाहट, मानसिक असंतुलन और वैचारिक दिवालियापन को दर्शाता है। अपराधी, अपराधी होता है और उसकी सजा किसी और नहीं दी जा सकती है। पटेल ने कहा है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को नसीहत दी थी कि वे फिल्म शोले के जय और वीरू की तरह काम करें। मुख्यमंत्री इसी तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने ‘देख लंूगा, छोडूंगा नहीं’ जैसी बातें कहकर राजनीतिक मर्यादा का उलंघन किया है। मुख्यमंत्री आज किसानों के हित का चिंतन छोड़कर मीडिया के साथ मुकदमे बाजी और धमकियां देने में लगे हुए हैं। पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि रमन सिंह को वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है और इसी हार का खौफ उन पर हावी हो गया है। अब उन्हें अपनी गद्दी बचाने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:20 AM
मैला ढोने वालों की दुर्दशा पर चर्चा
आमिर ने प्रधानमंत्री, वासनिक से की मुलाकात

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने देश में मैला ढोने की कुप्रथा पर बातचीत के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री मुकुल वासनिक से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आवास पर करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात में आमिर ने मैला ढोने वालों की दुर्दशा पर चर्चा की। 47 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह प्राथमिकता के आधार पर मामले को देखेंगे। आमिर ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि हमारे देश में आज भी मौजूद इस कुप्रथा को जल्दी समाप्त किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि वह मामले को देखेंगे और उन्होंने मुझे मुकुल वासनिक के पास भेजा जो सामाजिक कल्याण मंत्रालय देखते हैं। इससे पहले आमिर ने आठ जुलाई को प्रसारित अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ के एपिसोड में इस मुद्दे को उठाया था और प्रधानमंत्री से मिलने की बात कही थी। वासनिक ने भी आमिर को आश्वासन दिया कि सरकार समस्या को तेजी से समाप्त करने तथा मैला ढोने वालों के पुनर्वास की दिशा में काम कर रही है। आमिर ने कहा कि मुकुल वासनिक ने मुझे आश्वासन दिया कि वह इस समस्या को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे। मंत्रालय पहले से इस मुद्दे पर काम कर रहा है और उनका कहना है कि वे इसे जल्दी समाप्त करेंगे। वासनिक ने कहा कि हमें खुशी है कि आमिर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और मेरा मानना है कि इस देश में सभी को समानता के साथ जीने का हक है। भारत सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए काम कर रही है और प्रधानमंत्री ने भी इस ओर अपना ध्यान लगाया है। सामाजिक मुद्दों को सक्रियता से उठा रहे आमिर ने राजनीति में शामिल होने की संभावना से इन्कार कर दिया।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:21 AM
आत्मा की आवाज पर भी मत मिलेंगे : संगमा
संगमा को राजग के अलावा निर्दलियों से भी उम्मीद

जयपुर। राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार पी. ए. संगमा ने कहा है कि राजस्थान से राजग गठबंधन के अलावा आत्मा की आवाज पर मुझे कुछ और मत भी मिलेंगे। अपने चुनाव प्रचार पर सोमवार को यहां पहुंचे संगमा ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में कहा कि जयपुर में मुझसे कुछ निर्दलीय विधायकों ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं, क्योंकि उन्होंने कांगे्रस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है और इस नाते अब वह संप्रग के उम्मीदवार भी नहीं हैं। संगमा ने स्वयं को आदिवासियों का उम्मीदवार बताते हुए कहा कि मैं शुरू से ही आदिवासियों के कल्याण के लिए काम कर रहा हूं, केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मैं प्रथम आदिवासी कैबीनेट मंत्री एवं प्रथम आदिवासी लोकसभा अध्यक्ष रहा हूं। संगमा ने भाजपा विधायक दल की बैठक में समर्थन एवं मत मांगा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, भाजपा के राष्ट्रीय नेता कप्तान सिंह सोंलकी, किरीट सौम्मया मौजूद थे। संगमा ने इससे पहले नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे के आवास पर उनसे भेंट की। इस मौके पर भाजपा और कुछ निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:21 AM
2 जी मामला : आयकर विभाग जेपीसी को देगा जानकारी

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय और आयकर विभाग के आला अधिकारी 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पड़ताल कर रही संयुक्त संसदीय समिति को 18 जुलाई को मामले में हुई जांच से अवगत कराएंगे। आयकर विभाग अपने आकलन की स्थिति के बारे में और अनेक दूरसंचार कंपनियों तथा मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कर चोरी के मामले में अब तक हुई कार्रवाई के रिकार्ड समिति के सक्षम पेश करेगा। विभाग मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग से मिले निर्देशों के बारे में भी जेपीसी के सदस्यों को अवगत करा सकता है। आयकर विभाग ने मामले में अब तक हुई जांच में 1500 करोड़ रुपए से अधिक की कर अनियमितताओं का पता लगाया है। आयकर विभाग और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर विभाग (सीबीडीटी) के अधिकारियों के संयुक्त दल ने इससे पहले दो बार जेपीसी को जांच के बारे में जानकारी दी है। इस महीने की शुरूआत में प्रवर्तन निदेशालय ने समिति को इसी मामले में जांच में हुई प्रगति की जानकारी दी थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:22 AM
गुजरात में तीसरे मोर्चे की अगले माह हो सकती है घोषणा
भाजपा के बागी बनाएंगे पार्टी

गांधीनगर। गुजरात में पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के नेतृत्व में तीसरा मोर्चा बनाए जाने की घोषणा अगस्त के मध्य में किए जाने की संभावना है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता सुरेश मेहता ने बताया कि भाजपा के बागी नेताओं का एक समूह अब नए राजनीतिक संगठन के गठन समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। बागी नेता पटेल के करीबी गोरधन जडाफिया द्वारा बनाई गई महागुजरात जनता पार्टी (एमजेपी) में शामिल होने के बारे में भी विचार कर रहे है। मेहता ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सभी कुछ तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटेल ने विधानसभा चुनाव में लड़ने के बारे में अभी अपना मन नहीं बनाया है, लेकिन आने वाले समय सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। पटेल ने रविवार को जुनागढ़ में संकेत दिए थे कि वह सौराष्टñ क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में विचार कर रहे है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:22 AM
अंसारी को चुनौती देंगे जसवंत सिंह
राजग ने जसवंत को बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में नजर आए मतभेदों को नहीं दोहराते हुए भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने सोमवार को सर्वसम्मति से जसवंत सिंह को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया। वह संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी के मुकाबले चुनाव लड़ेंगे। राजग की बैठक के बाद इसके कार्यवाहक अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने ऐलान किया कि जसवंत को उप राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुना गया है। अब राजग की कोशिश होगी कि जसवंत के लिए अन्नाद्रमुक और बीजद के अलावा अन्य दलों का समर्थन हासिल किया जाए। आडवाणी ने संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस से भी इस सिलसिले में बातचीत करने की संभावना से इंकार नहीं किया है। तृणमूल ने गोपाल कृष्ण गांधी और कृष्णा बोस के नामों का प्रस्ताव संभावित उम्मीदवारों के रूप में किया था। भाजपा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने महत्वपूर्ण सहयोगी जदयू के साथ सम्बंध सुधारने की कवायद में जदयू अध्यक्ष शरद यादव से राजग की ओर से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की पेशकश की। राष्ट्रपति चुनाव में जदयू भाजपा से एकदम उलट संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन कर रही है, जबकि मुख्य विपक्षी दल पी. ए. संगमा के समर्थन में है। आडवाणी ने कहा कि शरद यादव का नाम उप राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में सामने आया। सुषमा स्वराज ने उनसे बात कर इस बारे में विचार करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव इसकी इजाजत नहीं देता, क्योंकि आज की तारीख में वह सक्रिय राजनीति में मुक्त रूप से काम कर रहे हैं और उप राष्ट्रपति पद इसे बाधित करता है। जसवंत के नाम पर राजग के सभी घटक दलों ने मुहर लगा दी। जदयू की तरह शिव सेना ने भी जसंवत सिंह की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया है। विपक्षी राजग के ये दोनों घटक दल राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। जदयू के अध्यक्ष शरद यादव और शिव सेना के सांसद संजय राउत राजग की आज की बैठक में उपस्थित थे। बताया जाता है कि संख्या बल के अभाव के चलते जसवंत सिंह शुरू में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 2014 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए संप्रग को ‘वाकओवर’ नहीं देने के राजनीति महत्व को समझाते हुए उन्हें यह चुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया। राजग के निर्णय की घोषणा के बाद जसवंत सिंह ने उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राजग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी और बड़ी चुनौती है। दार्जीलिंग से सांसद जसवंत को पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की प्रशंसा किए जाने पर अगस्त 2010 में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। लगभग एक साल बाद उनकी पार्टी में वापसी हुई। आडवाणी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति दोनों पदों के चुनाव में संप्रग ने आम सहमति बनाने की कोशिश नहीं की। दोनों अवसरों पर प्रधानमंत्री ने फोन कर केवल औपचारिकता भर निभाई। आडवाणी ने कहा कि हामिद अंसारी ने लोकपाल विधेयक पर चर्चा के दौरान जिस तरीके से राज्यसभा की कार्यवाही अचानक स्थगित की उस पर राजग को आपत्ति है। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने बैठक में याद दिलाया कि महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने के दौरान भी उसका विरोध कर रहे सांसदों को बाहर करने के लिए मार्शल का इस्तेमाल किया जाना भी चिंताजनक घटना थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:23 AM
आधार बढ़ाने का प्रयास करना गलत नहीं : जसवंत

नई दिल्ली। राजग की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए जसवंत सिंह ने कहा कि वह संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस सहित गैर-राजग दलों से समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे। सिंह ने कहा कि मैं सभी गैर-राजग दलों से समर्थन के लिए बात करूंगा। मैं ममता बनर्जी से भी चर्चा करूंगा। उप राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार को समर्थन देने के बारे में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों की ओर से कोई वायदा नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं इन दोनों से बात करूंगा। इस सवाल पर कि क्या वह सोचते हैं कि उप राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला संप्रग के उम्मीदवार हामिद अंसारी के पक्ष में है, उन्होंने कहा कि युद्ध शब्द का प्रयोग उचित नहीं होगा, मैं इस धारणा से सहमत नहीं हूं। अगर राजग मेरे जरिए अपने आधार का विस्तार करने का प्रयास कर रहा है, तो इसमें गलत क्या है। उप राष्ट्रपति का पद देश का दूसरा शीर्ष पद है और यह मेरे लिए बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी है। यह उम्मीदवारी मेरे लिए बड़ा सम्मान है। इस सवाल पर कि क्या उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना उन्हें सक्रिय राजनीति से अलग करने का प्रयास है, उन्होंने कहा कि आप इस नतीजे पर कैसे पंहुच सकते हैं। मैं अभी जीवित हूं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:23 AM
जसवंत सर्वसम्मत उम्मीदवार : नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जसवंत सिंह के नाम पर राजग के भीतर कोई मतभेद नहीं है। अपने आवास पर नीतीश ने कहा कि जसवंत सिंह जदयू के भी उम्मीदवार हैं। उम्मीदवार का चयन सहमति से हुआ है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों के वर्तमान समीकरण में जसवंत सिंह की जीत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि एक बार युद्ध के मैदान में उतर जाने के बाद हार या जीत नहीं देखी जाती है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:24 AM
माकपा, फारवर्ड ब्लाक का अंसारी को समर्थन

नई दिल्ली। माकपा और फारवर्ड ब्लाक ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हामिद अंसारी को समर्थन देने की घोषणा की, जबकि वाम मोर्चे के एक अन्य घटक दल आरएसपी चुनाव से अनुपस्थित रहेगी। भाकपा इस बारे में बुधवार को अपने केन्द्रीय सचिवालय की बैठक में फैसला करेगी। फारवर्ड ब्लाक के राष्ट्रीय सचिव जी. देवराजन ने कहा कि पिछली बार भी अंसारी हमारे उम्मीदवार थे। पिछले पांच साल में वह कभी विवाद में नहीं रहे। आरएसपी के वरिष्ठ नेता अबनी राय ने कहा कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उपराष्ट्रपति चुनाव में भी अनुपस्थित रहने का निर्णय किया है। संसद में माकपा के 27 सांसद हैं, जबकि फारवर्ड ब्लाक के तीन, भाकपा के छह और आरएसपी के दो सांसद हैं। उप राष्ट्रपति के चुनाव में संख्या बल संप्रग के साथ नजर आ रहा है। इस पद के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य हिस्सा लेते हैं। दोनों सदनों के कुल 790 सदस्यों के बीच समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कुछ अन्य बाहरी दलों के समर्थन से संप्रग के उम्मीदवार को लगभग 500 सांसदों का समर्थन मिलने की संभावना है। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:25 AM
अवैध दवा परीक्षणों को लेकर केंद्र, मप्र सरकार की खिंचाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने देश में दवाओं के कथित अवैध क्लीनिकल परीक्षण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि मनुष्यों के साथ ‘गिनी पिग’ की तरह सलूक करना दुर्भाग्यपूर्ण है। न्यायमूर्ति आर. एम. लोढा ने मध्यप्रदेश में और देश के अन्य भागों में बड़े पैमाने पर कथित अवैध दवा परीक्षण किए जाने का आरोप लगाने वाली जनहित याचिकाओं पर जवाब न देने के लिए केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार की खिंंचाई की। पीठ ने कहा कि सरकार की ओर से जिम्मेदारी की कोई तो भावना होनी चाहिए। जवाब दाखिल करने के लिए सरकार और भारतीय चिकित्सा परिषद को आठ सप्ताह का समय और देते हुए पीठ ने कहा कि मनुष्यों के साथ गिनी पिग की तरह सलूक किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पीठ डॉक्टरों के एक समूह और एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि बच्चों, आदिवासियों और दलितों सहित गरीब लोगों पर अवैध और अनैतिक तरीके से क्लीनिक परीक्षण किए जा रहे हैं और इन लोगों का बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा तैयार दवाओं और टीकों के परीक्षण करने के लिए गिनी पिग की तरह उपयोग किया जा रहा है। याचिकाकर्ताओं ने न्यायालय से समाज तथा आॅल इंडिया ड्रग एक्शन नेटवर्क के विशेषज्ञों की एक समिति बनाने का आदेश देने का अनुरोध किया, ताकि यह समिति भारत और विदेशों में क्लीनिक परीक्षणों से सम्बंधित वर्तमान कानूनी प्रावधानों का अध्ययन करे और इस मुद्दे पर दिशानिर्देश तय करने की सिफारिश करे। मनुष्यों के उपयोग के लिए नई दवा का उत्पादन करने से पहले कंपनी को इन्सानों पर इसके प्रभावों का अध्ययन करने के लिए उसके क्लीनिकल परीक्षण की जरूरत होती है। जनहित याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि बहुराष्ट्रीय फर्मास्युटिकल कंपनियां कानूनों के कार्यान्वयन में शिथिलता की वजह से देश का उपयोग अवैध क्लीनिकल परीक्षणों के लिए कर रही हैं। मध्यप्रदेश के इन्दौर में अवैध दवा परीक्षणों के विभिन्न मामलों का संदर्भ देते हुए याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि परीक्षणों के दौरान कई लोगों की जान चली गई। इसमें कहा गया है कि परीक्षणों के लिए 3,300 से अधिक मरीजों का उपयोग किया गया। इसमें करीब 15 सरकारी डॉक्टर और 10 निजी अस्पतालों के 40 प्राइवेट डॉक्टर लिप्त थे। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है ‘चिकित्सकीय परीक्षण मानसिक रूप से बीमार 233 मरीजों पर और एक दिन से 15 साल की उम्र के 1,833 बच्चों पर भी किए गए। अकेले सरकारी डॉक्टरों को करीब 5.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। वर्ष 2008 में 288 लोगों की मौत हुई, वर्ष 2009 में 637 लोगों की और वर्ष 2010 में 597 लोगों की जान गई। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि क्लीनिकल परीक्षणों में पारदर्शिता का अभाव है, क्योंकि जिन पर परीक्षण किया जाता है उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी नहीं है। उन्होंने इन्दौर में ऐसी विभिन्न घटनाओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि जिन लोगों पर परीक्षण किए गए, उनमें से ज्यादातर लोग गरीब और निरक्षर थे, जो समाज के हाशिये पर रह रहे समुदायों के थे तथा उन्हें गंभीर दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ा।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:25 AM
राजद के तीन वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफा दिया, जदयू में शामिल होंगे

पटना। बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को आज उस समय करारा झटका लगा जब उसके तीन वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राज्य की लालू-राबड़ी सरकार में मंत्री रहे अवध बिहारी चौधरी, एजाजुल हक और इन्द्रदेव भगत ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल होने की घोषणा की। तीनों नेता 29 जुलाई को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। चौधरी ने इस्तीफा देने के बाद बताया कि राजद एक व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो गया है और पार्टी जनता से भी दूर हो गई है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:26 AM
कश्मीर पर ओबामा के विचारों से सहमत हैं फारूक

श्रीनगर। केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कश्मीर पर व्यक्त किए विचार पर सहमति जताई है। ओबामा ने कहा था कि कश्मीर के विषय को केवल भारत और पाकिस्तान को सुलझाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि ओबामा ने कहा कि हम प्रारंभ से जानते हैं कि अगर कश्मीर मुद्दे को सुलझाना है तो भारत और पाकिस्तान को ही यह करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने हमेशा से यह कहा है कि कश्मीर भारत और इस्लामाबाद के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसे दोनों को सुलझाना है। नेशनल कांफें्रस के अध्यक्ष ने हालांकि इस मुद्दे को सुलझाने में हो रही देरी पर निराशा व्यक्त की। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत में निवेश के माहौल के बारे में दिए बयान के बारे में पूछे जाने पर फारूक ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत बीमा और बैंकिंग क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोले। उन्होंने कहा कि भारत में गठबंधन की सरकार है, जिसके कारण हमारे समक्ष बाध्यताएं हैं। कुछ गठबंधन सहयोगी इन क्षेत्रों को एफडीआई के लिए खोलने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे उनका वोट बैंक प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कड़े कदम उठाने होंगे जो दीर्घावधि में भारत की प्रगति के लिए लाभप्रद हों।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:26 AM
अमरमणि की उम्रकैद बरकरार

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी, उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों को पूर्व में सुनाई गई उम्रकैद की सजा को सोमवार को बरकरार रखा। मुख्य न्यायाधीश बरीन घोष और न्यायमूर्ति यू. सी. धयानी की उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने प्रकाश पांडेय को भी उम्रकैद की सजा सुनाई, जिसे पहले देहरादून की सीबीआई अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया था। चारों दोषियों की याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि अमरमणि या अन्य किसी दोषी को राहत नहीं दी जा सकती, क्योंकि सीबीआई ने मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में उनकी भूमिका साबित की है। यह जानकारी मधुमिता की बहन निधि शुक्ला के वकील वीरेंद्र्र सिंह अधिकारी ने दी। अदालत ने निचली अदालत को पांडेय को तत्काल हिरासत में लिए जाने का भी निर्देश दिया। वर्ष 2003 में लखनऊ में मधुमिता की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के मामले में देहरादून की एक अदालत ने 2007 में अमरमणि त्रिपाठी, उनकी पत्नी मधुमणि और दो अन्य लोगों रोहित चतुर्वेदी तथा संतोष कुमार राय को दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जांच में यह बात सामने आई कि हत्या के वक्त मधुमिता गर्भवती थी और पांडेय और राय ने उनके घर जाकर उन्हें गोली मारी थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:26 AM
उद्धव ठाकरे अस्पताल में

मुंबई। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को सोमवार को बांद्रा उपनगर स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में विदेश यात्रा से लौटने के बाद से उद्धव को अच्छा महसूस नहीं हो रहा था।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:27 AM
नूपुर की अर्जी पर सीबीआई से मांगा जवाब

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आरुषि और हेमराज हत्याकांड में आरुषि की मां नूपुर तलवार की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक और न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर की पीठ ने नूपुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई पर सहमति जताई और सीबीआई को याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा। पीठ ने अगली सुनवाई के लिए छह अगस्त की तारीख मुकर्रर की। गाजियाबाद की अदालत में 30 अप्रेल को समर्पण करने के बाद से नूपुर जेल में हैं। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी, जिसमें 31 मई को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी। उच्चतम न्यायालय ने कई समन जारी किए जाने के बावजूद नूपुर के पेश नहीं होने पर निचली अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट पर स्थगन लगाने से भी इन्कार कर दिया था। 14 वर्षीय आरुषि 16-17 मई, 2008 की दरमियानी रात को नोएडा के जलवायु विहार स्थित अपने घर में मृत मिली थी। 17 मई को तलवार दंपती के घरेलू नौकर हेमराज का शव अपार्टमेंट की छत पर मिला।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:27 AM
मुठभेड़ में कुकी समूह का आतंकी ढेर

इंफाल। मणिपुर के सेनापति जिले में सुरक्षाकर्मियों ने कुकी रिवॉल्यूशनरी आर्मी (केआरए) के एक कट्टर आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद 18वीं सिख रेजिमेंट और 27वीं असम रायफल्स बटालियन की संयुक्त टीम ने हापी और आस-पास के गांवों में विस्तृत अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एक घर में छिपे आतंकी गुट के लोगों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में 25 वर्षीय एस. एल. पावलेन नाम का आतंकी मारा गया। सुरक्षाकर्मियों ने यहां से एक एके-47 रायफल और 25 गोलियां बरामद की हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:27 AM
बाढ़ से 50000 लोग प्रभावित

सिलीगुडी। महानंदा नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण पश्चिमी बंगाल के जलपाईगुडी और दार्जीलिंग जिले में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सुत्रों के अनुसार जलपाईगुडी और दार्जीलिंग जिले में लगभग 50000 लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं। गुलमा रेलवे पुल के पास महानंदा नदी पर बना बांध टूटने और भारी बारिश के कारण पानी गांवों में घुस गया। सिंचाई विभाग के अधिषाशी अभियंता समर कुमार ने बताया कि पानी के बहाव को डायवर्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:28 AM
केन्द्रपाड़ा में झडप, एक मरा

केन्द्रपाड़ा। उड़ीसा में केन्द्रपाड़ा जिले के मालुआ गांव में राज्य में सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी पार्टी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अकयुती सेठी के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दो परिवारों के बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद यह घटना घटी। बच्चों में पहले कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:30 AM
एकता के लिए जदयू ने भाजपा का साथ दिया : शरद यादव

नई दिल्ली। जनता दलयू ने गठबंधन (राजग) की एकता को बनाए रखने के लिए उप राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है। जदयू के अध्यक्ष एवं राजग के संयोजक शरद यादव ने राजग की बैठक के बाद कहा कि हमने पहले राज्यसभा की पूर्व उपसभापति नजमा हेपतुल्ला का नाम उप राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया था, लेकिन उन्होंने अपनी अनिच्छा जताई तो भारतीय जनता पार्टी ने जसवंत सिंह का नाम प्रस्तावित किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव की तरह उप राष्ट्रपति के चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार का इसलिए समर्थन नहीं किया, क्योंकि राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को पारित कराने के समय सभापति के रूप में डॉ. अंसारी की भूमिका अच्छी नहीं थी। राज्यसभा में महिला विधेयक बिल को पारित कराने के समय में भी डॉ. अंसारी ने मार्शल को बुला लिया था। उन्होंने कहा कि वह सभापति के रूप में ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करना चाहते थे, जो विपक्ष को जनहित के सवालों को उठाने का मौका दे और समझदारी के साथ सदन को चलाए। आखिर सभी घटक दलों ने भारतबंद के दौरान और कई राष्ट्रीय मुद्दों पर राजग के बीच एकजुटता का परिचय दिया था। भाजपा द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवार का समर्थन करने का मतलब यह है कि राजग अभी एकजुट है। उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में जसवंत सिंह के समर्थन में वह मुख्य गैर राजग दलों, बीजू जनता दल, अन्नाद्रमुक और तेलगु देशम से भी सम्पर्क करेंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:31 AM
टोला नरसंहार में अभियुक्तों को बरी करने के खिलाफ याचिका स्वीकार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 18 साल पुराने बठानी टोला नरसंहार कांड में 23 अभियुक्तों को बरी करने के पटना उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ बिहार की नीतीश कुमार सरकार की याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली है। इस घटना में रणवीर सेना ने 1996 में कथित रूप से 21 दलितों की हत्या कर दी थी। न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर और न्यायमूर्ति जे. चेलामेश्वर की खंडपीठ ने सोमवार को संक्षिप्त सुनवाई के बाद राज्य सरकार और एक पीड़ित परिवार की याचिका विचारार्थ स्वीकार करने के साथ ही सभी आरोपियों से जवाब-तलब किए हैं। न्यायाधीशों ने इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि इस पर तत्परता से विचार की आवश्यकता है। इसके लिए सत्र अदालत का रिकार्ड यथाशीघ्र मंगाना होगा। इस पर बिहार सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार और वकील अभिनव मुखर्जी ने कहा कि राज्य की अपील के साथ सारे आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए गए हैं। बिहार सरकार के साथ ही इस नरसंहार की सूचना पुलिस को देने वाले श्रीकिशुन चौधरी ने भी उच्च न्यायालय के निर्णय को चुनौती दी है। इस नरसंहार में श्रीकिशुन चौधरी की पत्नी और दो पुत्रियों की भी हत्या कर दी गई थी। पटना उच्च न्यायालय ने 16 अप्रेल को अपने फैसले में इस नरसंहार काण्ड में तीन अभियुक्तों को मृत्यु दंड और 20 अन्य को उम्र कैद की सजा देने के सत्र अदालत के निर्णय को निरस्त कर दिया था। इन सभी पर भोजपुर जिले के सहर प्रखंड में बठानी टोला में 11 जुलाई 1996 को हुए नरसंहार में शामिल होने का आरोप था। उच्च न्यायालय ने अभियुक्तों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। भोजपुर की अदालत ने मई 2011 में इस नरसंहार के लिए तीन अभियुक्तों को मृत्यु दंड और 20 अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:31 AM
2 जी मामला : आयकर विभाग जेपीसी को देगा जानकारी

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय और आयकर विभाग के आला अधिकारी 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पड़ताल कर रही संयुक्त संसदीय समिति को 18 जुलाई को मामले में हुई जांच से अवगत कराएंगे। आयकर विभाग अपने आकलन की स्थिति के बारे में और अनेक दूरसंचार कंपनियों तथा मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कर चोरी के मामले में अब तक हुई कार्रवाई के रिकार्ड समिति के सक्षम पेश करेगा। विभाग मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग से मिले निर्देशों के बारे में भी जेपीसी के सदस्यों को अवगत करा सकता है। आयकर विभाग ने मामले में अब तक हुई जांच में 1500 करोड़ रुपए से अधिक की कर अनियमितताओं का पता लगाया है। आयकर विभाग और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर विभाग (सीबीडीटी) के अधिकारियों के संयुक्त दल ने इससे पहले दो बार जेपीसी को जांच के बारे में जानकारी दी है। इस महीने की शुरूआत में प्रवर्तन निदेशालय ने समिति को इसी मामले में जांच में हुई प्रगति की जानकारी दी थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:32 AM
कैबिनेट में वरिष्ठता क्रम पर पवार की चुप्पी

नई दिल्ली। सरकार में वरिष्ठता क्रम को लेकर राकांपा की नाखुशी की खबरों के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट में खुद को तीसरे नंबर पर लाए जाने से उठे विवाद पर कुछ नहीं कहा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 84वें स्थापना दिवस से इतर इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि यह कृषि से सम्बंधित समारोह है इसलिए इसी विषय पर बातचीत की जाए। संवाददाताओं ने राकांपा अध्यक्ष से बार-बार उक्त विवाद पर प्रश्न किया, लेकिन वह चुप्पी साधे रहे। राकांपा प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी भी समारोह में आए थे और उन्होंने भी इस मामले में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन कृषि और संसदीय कार्य राज्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह तय करने का विशेषाधिकार प्रधानमंत्री का है कि कैबिनेट बैठक में उनके पास वाली सीट पर कौन बैठेगा। इस मुद्दे पर संप्रग में कोई समस्या नहीं है। केवल बाहर इस बारे में चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि सरकार में नए क्रम को लेकर रांकापा ने शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए हुई संप्रग की बैठक से दूरी बनाई थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हाल ही में अपनी कैबिनेट में रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी को नंबर दो स्थान दिया था, जिससे प्रणव मुखर्जी के बाद नए क्रम के संकेत मिले थे। उपराष्ट्रपति पद के लिए जसवंत सिंह को उम्मीदवार बनाने के राजग के फैसले पर रावत ने कहा कि बेहतर होता अगर भाजपा ने हामिद अंसारी को निर्विरोध निर्वाचित कराने की राजनीतिक सोच दिखाई होती। खैर उन्हें नतीजा पता है कि संप्रग के उम्मीदवार अंसारी आसानी से जीत जाएंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:32 AM
विस्फोटक उपकरण एवं अमोनियम नाइट्रेट मिलने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

चांडिल। सेरायकेला-खर्सवान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर सोमवार को एक व्यक्ति की कार से विस्फोटक उपकरण एवं अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच चौकी से यू-टर्न लेकर तेजी से भागने पर पुलिस को उस व्यक्ति पर शक हुआ। तलाशी लेने पर उसकी कार से 200 विस्फोटक उपकरण और 50 ग्राम अमोनियम नाइटेñट बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमाडा निवासी मनोज कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास एक क्रशर मशीन है और इसका वह विस्फोटक औद्योगिक उपयोग के लिए कर रहा था। पुलिस ने कहा कि उसकी कार जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही थी, जो उसकी क्रेशर मशीन से उल्टी दिशा में है, तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि कार में उसके साथ सवार दूसरा व्यक्ति भागने में सफल हो गया। कार को जब्त करके जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:32 AM
लोकपाल विधेयक को पारित कराने को सरकार प्रतिबद्ध : नारायणसामी
सरकार ने किया मतभेदों को कम

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि उसने प्रस्तावित भ्रष्टाचार निरोधी विधेयक लोकपाल पर प्रमुख मतभेदों को कम कर दिया है और वह संसद में इसे पारित कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि केवल तीन से चार मुद्दे हैं जिन पर इस तरह का विरोध है। हम इसे कम करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे पास राज्यसभा में संख्याबल नहीं है। इसलिए हमें सभी दलों को साथ लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर प्रतिबद्ध है। इसलिए हम पिछली बार विधेयक लाए। हम इसे पारित कराना चाहते थे। सीबीआई को लेकर कुछ मतभेद थे। उसके बाद चयन समिति का मुद्दा मुख्य था। तीन से चार मतभेद थे। इनमें नरमी आई है। राज्यसभा की एक प्रवर समिति लोकपाल विधेयक का अध्ययन कर रही है जो लोकसभा में पारित हो चुका है। क्या विधेयक आगामी मॉनसून सत्र में आ सकता है, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि मुझे ऐसी ही उम्मीद है। समिति फैसला करेगी। हम समिति पर शर्तें नहीं थोप सकते। सीबीआई समेत एजेंसियों ने लोकपाल के मौजूदा स्वरूप में अपनी स्वायत्तता को लेकर चिंता प्रकट की है। क्या सीबीआई लोकपाल के अंदर रहेगी, इस पर मंत्री ने कहा कि समिति फैसला करेगी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:33 AM
12वीं बोर्ड में शीर्ष स्थान प्राप्त छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
विज्ञान संकाय के लिए ‘इंस्पायर योजना’, एक प्रतिशत छात्र होंगे लाभान्वित

नई दिल्ली। सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले एक प्रतिशत छात्रों को विज्ञान संकाय में आगे शिक्षा प्राप्त करने के लिए पांच वर्षों तक छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस योजना की घोषणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ‘इंस्पायर योजना’ के तहत की है। इसके तहत मार्च-अप्रेल 2012 शैक्षणिक सत्र के दौरान बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले एक प्रतिशत छात्रों को छात्रवृत्ति देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले एक प्रतिशत छात्र और विज्ञान संकाय में बीएससी या समन्वित एमएसी स्तर के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्र भारत सरकार की इस उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए स्वत: पात्र होंगे और उन्हें पांच वर्षों तक प्रति वर्ष 80 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि पात्र छात्रों के लिए कट आफ अंक 471 है, जो छठे अतिरिक्त विषय को छोड़कर होगी। परामर्श नोट और उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की पात्रता आदि से जुड़ी इंस्पायर योजना का ब्यौरा स्कूलों को भेजा गया है, जहां से उन्होंने 2012 में शिक्षा प्राप्त की है। छात्र यह पत्र स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि अगर छात्र ने विज्ञान संकाय में स्नातक या समन्वित एमएससी पाठ्यक्रम (गणित, सांख्यिकी, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) में यूजीसी से मान्यता प्राप्त भारत के किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में दाखिला लिया है, तब उन्हें सलाह दी जाती है कि वह उच्च शिक्षा सम्बंधी छात्रवृत्ति योजना के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटइंस्पायरडाटजीओवीडाटइन पर आनलाइन पंजीकरण कराएं। छात्र इस पते से आवेदनपत्र डाउललोड कर भी भेज सकते हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:33 AM
समाचार चैनल के पत्रकार की भूमिका ‘अनैतिक’ : गोगोई

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि शहर के एक पब के बाहर एक लड़की पर हमले के मामले में स्थानीय समाचार चैनल के पत्रकार की भूमिका ‘अनैतिक’ है। एक आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने भी इस पत्रकार पर लड़की पर हमले के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया है। गोगोई ने पांच दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि यह अनैतिक पत्रकारिता का मामला है। उसके पेशेवर दायित्व के तहत घटना को शूट करना सही था, लेकिन एक सामाजिक दायित्व के तहत पत्रकार को चाहिए था कि वह पुलिस को सूचित करता। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सरकार और खास कर पुलिस पर दोष मढ़ता है, लेकिन समाज में पत्रकारों की भी जवाबदेह भूमिका होती है और इस विशेष मामले में वह नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को जी. एस. रोड पर असामाजिक तत्वों ने जिस लड़की से छेड़छाड़ की, वह उस लड़की से मिलने के लिए तैयार हैं और उसकी मदद सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्यों से मुलाकात क्यों नहीं की, गोगोई ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री से मिलने की थी, लेकिन मैं नहीं समझ पाया कि मुलाकात क्यों नहीं हुई। मैं उनसे मिलने को तैयार था। गोगोई ने कहा कि गृह मंत्री होने के नाते मैं मानता हूं कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हम कठोर कदम उठाएंगे। उन्होंने माना कि राज्य में हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं केवल असम में ही नहीं, बल्कि दिल्ली-मुंबई सहित देश में हर जगह बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अपराध की स्थिति के विश्लेषण के लिए मैंने टाटा इन्स्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेज से आंकड़े मांगे हैं और उसके अनुसार कदम उठाए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:34 AM
42 साल बाद मिल गयी चोरी गयी कार

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के रहने वाले राबर्ट रशेल की पसंदीदा स्पोर्ट्स कार ‘1967-आस्टिन हेली’ 42 साल पहले उनके घर से चोरी हो गई थी, लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से उन्हें ईबे वेबसाइट पर अपनी यह कार मिल गई है। फिलहाल टेक्सास में रहने वाले राबर्ट की यह कार 1970 में उनके घर से चोरी हो गई थी। तब वह फिलाडेल्फिया में रहते थे। रशेल ने अपनी कार की तलाश नहीं छोड़ी और इंटरनेट पर उसे खोजते रहे। एनबीसी लॉस एंजिलिस की खबर के अनुसार रशेल ने मई में ईबे वेबसाइट पर बेची जा रही एक आस्टिन हेली कार के नंबर की पहचान कर ली। लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ के अधिकारियों ने कार खोजी और रशेल को लौटा दी, जिसे वह अपने साथ टेक्सास ले गए। उन्होंने कहा कि कार अच्छी हालत में है और उसमें थोड़ी बहुत मरम्मत की जरूरत है। रशेल के मुताबिक कार की कीमत की वजह से नहीं, बल्कि उससे जुड़ी भावनाओं के चलते वह और उनकी पत्नी कार को खोजते रहे। उन्होंने बताया कि 3,000 डॉलर में खरीदी गई उनकी कार की कीमत फिलहाल 23 हजार डॉलर है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:35 AM
नशीली मिठाई खिलाकर महिला से ज्यादती

झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले के गुढागौडजी थानान्तर्गत मझाऊ गांव की एक महिला ने नशीली मिठाई खिलाकर ज्यादती करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार महिला का पति विदेश में रहता है। गांव के जयसिंह जाट के उसके परिवार से अच्छे संबंध थे। पांच महीने पहले जय सिंह ने उसे नशीली मिठाई दी। मिठाई से बेहोश होने पर जय सिंह ने ज्यादती की और अश्लील फोटो लिए। फोटो दिखाने की धमकी देकर वह ज्यादती करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:35 AM
कबाड़ से बनाए मकान

टेक्सास। कुछ भी कबाड़ नहीं होता, अगर इंसान चाहे तो बेकार से बेकार चीज को भी इस्तेमाल कर सकता है। अमेरिका के टेक्सास में मकान बनाने वाले एक बिल्डर डेंन फिलिप्स ने इसी बात को चरितार्थ करके दिखा दिया है। फिलिप्स ने कबाड़ का इस्तेमाल करके मकान बनाए। इन मकानों की कम कीमत के चलते कम आय वर्ग के लोगों का अपना मकान होने का सपना भी साकार हो सकता है। फिलिप्स ने कबाड़ का इस्तेमाल करके तेरह मकान बनाए हैं। फिलिप्स की रचनात्मक क्षमता के बेहतरीन नमूने इन मकानों में हर उस चीज का इस्तेमाल किया गया है, जिसे आमतौर पर लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं। इन मकानों का फर्श लकड़ी के बेकार सामान से बनाया गया है, जबकि रसोई में हड्डियों का इस्तेमाल किया गया है और छत प्लेटों की मदद से बनाई गई है। फिलिप्स ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से लोग ऐसा करते आ रहे हैं। वे अपने रहने के लिए छत बनाने के लिए सभी प्रकार के उपलब्ध साजो सामान का इस्तेमाल करते हैं। आप कुछ भी फेंकिए, कोई उसका कुछ भी इस्तेमाल कर सकता है और फिर मकान बनाने का साजो सामान तो हर कहीं उपलब्ध है। फिलिप्स द्वारा बनाए गए एक हड्डियों के मकान को खरीद कर रहने वाले एक कलाकार एडी वेल्स ने बताया कि इस तरह के मकानों में रहना सड़क के किनारे रहने जैसा एहसास देता है। उन्होंने बताया कि लगभग रोजाना ही उनके घर कोई न कोई आता है और वह इस घर के फर्श, छत आदि को देखकर काफी रोमांचित होते हैं। यह मकान न केवल दस हजार डालर में लोगों को उपलब्ध हैं, बल्कि इनमें ऊर्जा की खपत भी काफी कम है और पर्याप्त इंसुलेशन है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:35 AM
कच्छ के किसानों को खूब भा रही है इसराइली खजूर की खेती

अहमदाबाद। गुजरात के सूखा प्रभावित कच्छ क्षेत्र के किसानों को इसराइल के बारही खजूर की खेती खूब भा रही है। पिछले एक दशक में खजूर खेती का रकबा गुजरात में बढ़कर करीब 17,000 हेक्टेयर पहुंच गया है। गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एन. के. सिंह ने कहा, ‘कच्छ में खजूर (खरेक) का रकबा पिछले एक दशक में 9,000 से बढ़कर 16,950 हेक्टेयर हो गया, जिसमें से करीब 1,800 हेक्टेयर में उत्तकों से विकसित इसराइली बारही किस्म के खजूर के पौधे लगाए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि विदेशी उत्तक संवर्द्धित पौधों को लगाने से पिछले एक दशक में गुजरात में खजूर का उत्पादन दोगुना बढ़कर सालाना 1.5 लाख टन हो गया है। सिंह ने कहा कि मुंदडा तालुका में सबसे अधिक खजूर का उत्पादन किया जा रहा है। गुजरात में होने वाले कुल खजूर उत्पादन में इस तालुके की हिस्सदारी करीब 40 प्रतिशत है। इसके एक पौधे को इसराइल से आयात करने की लागत करीब 3,000 रुपए है। राज्य सरकार प्रत्येक उत्तक संवर्द्धित पौधे पर 1,250 रुपये सब्सिडी देती है। एक पौधे से एक सीजन में करी 1500 किलोग्राम से अधिक फल प्राप्त होता है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:36 AM
बुरहानपुर के शाही किले का अस्तित्व संकट में

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सूर्यपुत्री ताप्ती नदी से लगे ऐतिहासिक शाही किले का अस्तित्व संकट में है। ताप्ती नदी में आने वाली बाढ़ से किले की सुरक्षा के लिए बनी नौ गजी दीवार के जर्जर होने से किले के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। करीब साढे पांच शताब्दी पूर्व फारूकी बादशाह मीरांश एना आदिल शाह फारूकी ने सात मंजिले इस भव्य शाही किले का निर्माण कराया था। 80 फुट ऊंचे किले को ताप्ती नदी में आने वाली बाढ़ से बचाने के लिए नीचे विशाल दीवार का निर्माण किया गया था। इसकी पहचान नौ गजी के रूप में हुई। भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग के अधीन किले से लगी दीवार देखरेख और रख-रखाव के अभाव में सदियों से ताप्ती नदी की बाढ़ के थपेड़े को झेलते हुए जर्जर होने लगी है। बाढ़ से नौ गजी दीवार के ऊपर लगा चूने का प्लास्टर उखड़ने से उसमें लगे बड़े-बड़े पत्थर निकलने से दीवार कमजोर होने लगी है। भारतीय पुरात्वत संरक्षण मंडल वृत्त के सहायक अधीक्षण पुरातत्व अभियंता पंकज शरण का कहना है कि नौ गजी दीवार की मरम्मत और रख-रखाव के लिए वर्तमान में एएसआई के पास धनराशि का आवंटन नहीं हुआ है। किले को नदी की बाढ़ से बचाने में उसके महत्व को देखते हुए वर्षाकाल बाद मरम्मत के लिए आवंटित धनराशि मिलने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:36 AM
पुलिस संगठनों को लूटे जाने के मामले में बेदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं

नई दिल्ली। टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी के खिलाफ विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस संगठनों को लूटे जाने के मामले में जांचकर्ताओं को कोई सबूत नहीं मिला है। उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने गैर सरकारी संगठन के बैनर तले निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के नाम पर पुलिस बलों को कथित रूप से ‘लूटा’ था। दिल्ली पुलिस ने पिछले वर्ष 27 नवंबर को अदालत के एक आदेश के बाद बेदी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित होता हो कि उन्होंने अर्द्धसैनिक बलों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए माइक्रोसाफ्ट की ओर से मिली अनुदान राशि में हेराफेरी की। बेदी के एनजीओ के दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिले। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता जल्द ही इस मामले को बंद करने के लिए रिपोर्ट दाखिल करेंगे। इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बेदी ने कहा, ‘मैं केवल आपको एक बात बताना चाहती हूं कि अब मैं आभारी हूं।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:37 AM
पंचायत ने बुजुर्ग दंपती को मल-मूत्र के सेवन के लिए किया मजबूर

लातेहार (झारखंड)। 21वीं सदी में दिल और दिमाग को सकते में डालने वाली एक घटना झारखंड के लातेहार से आई हैं जहां एक गांव की पंचायत ने वहां रहने वाले बुजुर्ग दंपती पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मल-मूत्र का सेवन करने पर मजबूर किया। पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पूरो गांव के निवासियों ने 65 साल के रॉबर्ट लाकरा और उनकी 60 वर्षीय पत्नी कोलेस्टीना को जून महीने में गायों, भैंसों और बकरियों की आकस्मिक मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और आठ जुलाई को उन्हें जबरदस्ती पंचायत के समक्ष लाया गया। कुमार ने कहा कि जब दंपती ने जादू-टोने के आरोप से इन्कार किया, तो उन्हें पंचायत के तुगलकी फरमान के अनुसार अपने मल-मूत्र का सेवन करने के लिए विवश किया गया। एसपी ने कहा, ‘हमें घटना की जानकारी मिलने के बाद आज 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:37 AM
किशोरों और युवाओं को जुआ सिखा रही है फेसबुक : विशेषज्ञ

लंदन। सोशल नेटवर्किंग साइट् फेसबुक पर कैसिनो जैसे खेलों के आने के बाद विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी साइट्स युवाओं को जुए की लत लगा रही हैं। आदत और लतों का अध्ययन करने वाले ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने कहा कि इस प्रकार के खेल किशोर एवं युवाओं यह सोचने के लिए पे्ररित कर रहे हैं कि जुआ एक नुकसान रहित मजा है। डेली मेल की खबर के मुताबिक इस प्रकार के खेलों में बच्चे ‘आभासी सिक्कों’ का इस्तेमाल करते है। ऐसे खेलों में कंप्यूटर अथवा मोबाइल फोन द्वारा खजाने खंगालना अथवा अपनी पूंजी बढ़ाना एक रोमांच उत्पन्न करता है। इस समय फेसबुक पर ‘जैकपॉटज्वाय’, स्लॉटोमानिया एवं डबल डाउन कैसिनो जैसे सैकड़ों आभासी स्लॉट मशीन एवं इन्हें प्रोत्साहित करने वाले खेल उपलब्ध हैं। फेसबुक की कुल खेलों से होने वाली आय में 12 फीसद की हिस्सेदारी रखने वाला खेल ‘फार्मविले’ की तरह ‘ज्यिंगा’ भी किशारों युवाओं में खासा लोकप्रिय है। पिछले सप्ताह ब्रिटेन में ‘ज्यिंगा’ ने एक नया खेल ‘ज्यिंगा स्लॉट’ भी शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में 17 साल तक के करीब 30 लाख बच्चे फेसबुक से जुड़े हैं। हालांकि फेसबुक पर रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल है, लेकिन यहां 13 साल से कम करीब 10 लाख बच्चों के फेसबुक से जुड़े होने का अनुमान है। ब्रिटेन में जुआ खेलने के लिए न्यूनतम 18 साल की आयु निर्धारित है। सालफोर्ड विश्वविद्यालय की डा0 कारोलॉन डाउन्स ने बताया कि ‘फ्लफ फ्रेंड्स’ में आभासी धन गंवाने के बाद उनकी 13 वर्षीय बेटी परेशान हो जाती है। उन्होंने अध्ययन के हवाले से इसे ‘चिरकालिक एवं जीवनपर्यन्त खतरा’ बताते हुये कहा, ‘हम इन बच्चों के लिए ऐसी चीजें सिखा रहे हैं, जो इन्हें पूरा जीवन परेशान करेंगी।’ हालांकि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस प्रकार के खेल एकदम मुफ्त हैं, लेकिन यह बच्चों को अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए जुए जैसे खेल में धन खर्च करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ब्रिटेन स्थित समाजसेवी संस्था ‘गेम केयर’ इस प्रकार की साइटों पर खेलों की जांच करने की मांग कर रही है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:38 AM
आदिवासी महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एएसआई निलंबित

बारीपदा (ओड़िशा)। ओड़िशा के मयूरभंज जिले में पुलिस के एक अधिकारी को शादी के नाम पर एक आदिवासी महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुभेंद्र बेहरा को महिला की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया है। महिला ने कल प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया कि 29 जून से ही बेहरा उसका उत्पीडन कर रहा था। महिला ने आरोप लगाया कि बाद में बेहरा ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे बेहरा का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:38 AM
जौहरियों ने उच्च न्यायालय से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय में 23 जौहरियों के एक समूह ने आज एक याचिका दायर कर उन छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है, जिन्होंने उनके ‘हफ्ता’ देने से इनकार करने पर झूठे आरोप में उन्हें अवैध रूप से हवालात में बंद कर दिया था। इन जौहरियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अजय खानविल्कर और न्यायमूर्ति एआर जोशी ने पुलिस विभाग और महाराष्ट्र सरकार को छह अगस्त को मामले के कागजात पेश करने को कहा। इन कागजात में एक मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा दर्ज किए जौहरियों के बयान शामिल हैं, जो मुलुंड पुलिस थाने के कर्मियों द्वारा इन्हें (जौहरियों को) कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बारे में हैं। मुलुंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दायर इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि 31 जनवरी को 23 जौहरियों को पुलिस थाना में बुलाया गया और पुलिसकर्मियों ने उनसे ‘हफ्ता’ देने को कहा। पुलिसकर्मियों ने दावा किया कि एक जौहरी ने एक चोर से जेवरात खरीदे थे। याचिकाकर्ता ने कहा है कि छोटे जौहरियों से पांच हजार रूपया महीना अदा करने जबकि बड़े जौहरियों से 10,000 रूपया महीना अदा करने को कहा गया। हालांकि, उन्होंने यह रकम देने से इनकार कर दिया। इसपर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीवाजीराव जाधव ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए और कथित तौर पर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। इसके बाद हमें हवालात में डाल दिया गया ।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:39 AM
विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई केशुभाई पटेल ने

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी राजनीतिक लड़ाई को आगे ले जाते हुये असंतुष्ट भाजपा नेता केशुभाई पटेल ने आज विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार को हटाने के लिये यदि जरूरत पड़ी तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा। करीब 11 साल पहले 2001 में केशुभाई को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था और नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाया हटाया गया था। तब से उन्होंने कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:39 AM
फ्रांसीसी राजनयिक की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित

बेंगलूर। अपनी चार वर्षीय बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार फ्रांसीसी राजनयिक की जमानत याचिका पर अदालत ने आज अपना फैसला 23 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया। सूत्रों ने बताया कि यहां फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास में राजनयिक पास्कल माजुरियेर के वकील ने त्वरित सुनवाई अदालत के न्यायाधीश जी आर पाटिल की अदालत में आज 40 मिनट तक बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान अपने मुवक्किल के लिए राजनयिक छूट का दावा किया। कार्यवाही के दौरान पास्कल के वकील महेश के अलावा लोक अभियोजक रवीन्द्र, जांच अधिकारी और पुलिस के सहायक आयुक्त देवराज ने भी अपनी अपनी दलीलें रखीं। माजुरियेर को केरल निवासी उसकी पत्नी सुजाता जोन्स की शिकायत पर गत 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। सुजाता ने आरोप लगाया था कि फ्रांसीसी राजनयिक ने उनकी चार वर्षीय बेटी से बलात्कार किया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:40 AM
सरकार ने दिया जनता को धोखा, भाजपा ‘धृतराष्ट्र’ : कांग्रेस

जालंधर। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी को ‘धृतराष्ट्र’ करार देते हुए कांग्रेस ने आज यहां कहा है कि सरकार ने बिजली की दरों में 12 फीसदी से अधिक की बढोत्तरी कर जनता को धोखा दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी कहा कि सरकार अभी और अन्य कर भी लोगों पर थोपने की योजना बना रही है। जालंधर डीसीसी प्रमुख अरूण वालिया तथा प्रदेश कांग्रेस के प्रचार समिति के संयोजक विरेंदर शर्मा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सरकार ने आज बिजली की दरों में 12.8 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे इसे बढाने के लिए उतावली सरकार दसूया विधानसभा उप चुनाव का इंतजार कर रही थी।’ दोनो नेताओं ने कहा, ‘सरकार का यह कदम पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना और जनविरोधी है। हम तत्काल इस बढोत्तरी को वापस लिये जाने की मांग करते हैं। जिला कांग्रेस कल इस बारे में राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी देगी।’ शर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी मंत्री पद के लोभ के लिए ‘धृतराष्ट्र’ बन गई है और सबकुछ चुपचाप देख रही है। पार्टी को सरकार में बने रहने की बजाय बाहर आकर आम आदमी की आवाज बुलंद करनी चाहिए।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:40 AM
कांग्रेस ने तृणमूल पर लगाया गठबंधन धर्म के उल्लंघन का आरोप

कोलकाता। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच खाई आज उस समय और गहरी हो गयी जब राष्ट्रीय पार्टी ने अपनी सहयोगी पर गठबंधन धर्म का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई लोकतांत्रिक अधिकार नहीं हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य ने यहां एक विरोध रैली में कहा, ‘हम लोकतांत्रिक अधिकार बहाल करने के लिए माकपा को हटाना चाहते थे, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि हम उन अधिकारों को बहाल करने में नाकाम रहे हैं। अगर हमारे बोलने का अधिकार ले लिया जाए तो हम किस प्रकार कह सकते हैं कि यहां लोकतांत्रिक अधिकार मौजूद हैं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस माकपा के 34 साल के शासन को समाप्त कर राज्य में मौलिक बदलाव लाना चाह रही थी लेकिन वह संभव नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि बदलाव के संबंध में तृणमूल कांग्रेस का मत सिर्फ मुख्यमंत्री में परिवर्तन से है और कुछ नहीं। भट्टाचार्य ने कहा कि हम तृणमूल के साथ कांग्रेस के गठबंधन के विरोध में नहीं हैं लेकिन अगर सहयोगी रोजाना गठबंधन धर्म का उल्लंघन करती है तो उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं और इंटक कार्यालयों पर कब्जा जमा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है। भट्टाचार्य पार्टी की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन महंगाई और राज्य सरकार की अनुमति से निजी बिजली कंपनी सीईएससी द्वारा बिजली शुल्कों में वृद्धि के खिलाफ किया गया था। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि सीईएससी बिजली की दरों में कमी करे। उन्होंने सवाल किया, ‘अगर रेल भाड़े में मामूली वृद्धि को लेकर दिनेश त्रिवेदी को इस्तीफा देना पड़ सकता है, तो बिजली की दरों में वृद्धि पर तृणमूल चुप क्यों है?’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:41 AM
जल्द ही गोवा में प्लास्टिक फेंकना पड़ सकता है महंगा

पणजी। गोवा में प्लास्टिक से पैदा होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिये राज्य सरकार अब सड़क किनारे और समुद्र तट पर प्लास्टिक फेंकना संज्ञेय अपराध बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज विधानसभा में कहा कि सरकार दिसंबर तक प्लास्टिक फेंकना संज्ञेय अपराध बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्लास्टिक फेंकने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। राज्य की वन एवं पर्यावरण मंत्री अलीना सलदान्हा ने बताया कि सरकार घरेलू इस्तेमाल के लिये पॉलीथीन, सैशे एवं प्लास्टिक से बने झोलों के प्रयोग को भी प्रतिबंधित करने के बारे में सोच रही है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:41 AM
कर्बला पर फिल्म के निर्माण का शिया पर्सनल ला बोर्ड ने किया विरोध

लखनऊ। आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड ने इस्लाम की हिफाजत के लिए कर्बला के मैदान में 72 मुसलमानों के अपनी जान कुर्बान करने की घटना पर बॉलीवुड में फिल्म बनाए जाने का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि लगभग 1400 साल पहले इराक के कर्बला मैदान में रसूलअल्लाह मुहम्मद साहब के नाती हजरत इमाम हुसैन के परिवार के 18 सदस्यों और उनके 54 अन्य साथियों ने इस्लाम की आबरू बचाने के लिये जालिम शासक यजीद का मुकाबला करते हुए अपनी जान कुर्बान की थी। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान के दिल में उस घटना के प्रति श्रद्धा का भाव हैं। अब बालीवुड में कर्बला की उसी घटना पर आधारित फिल्म बनायी जा रही है, जिसमें हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों के पात्र फिल्माए जा रहे हैं। ऐसे संवेदनशील और आस्था से जुडे मुद्दे पर फिल्म बनाने से करोड़ों मुसलमानों की भावनाएं आहत होंगी। मौलाना ने कहा कि इस्लामी नुक्तेनजर से महान हस्तियों पर फिल्म बनाना नाजायज है और इंसानियत तथा अकीदत के आधार पर भी यह काम अनुचित है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी तथा सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर अपील की है कि वह मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल करते हुए कर्बला पर बन रही फिल्म का निर्माण रुकवाएं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:41 AM
वक्फ बोर्डों के अध्यक्षों का राज्यमंत्री का दर्जा खत्म

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शिया तथा सुन्नी वक्फ बोर्डों के अध्यक्षों का राज्यमंत्री का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी तथा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुखी को शासन द्वारा पिछले साल 21 सितम्बर को दिये गये राज्य मंत्री का दर्जा समाप्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ सचिव लीना जौहरी ने इस सिलसिले में औपचारिक जानकारी जारी की है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:42 AM
तेजिन्दर मानहानि मामला : अदालत में पेश होंगे थलसेना के तीन वरिष्ठ अधिकारी

नई दिल्ली। ले. जनरल (अवकाशप्राप्त) तेजिन्दर सिंह की मानहानि शिकायत पर थलसेना के उप प्रमुख एस के सिंह और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारी शुक्रवार को निचली अदालत में पेश होंगे क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ जारी समन पर रोक लगाने से आज इंकार कर दिया। ले. जनरल एस के सिंह, मेजर जनरल एस एल नरसिम्हन और ले. कर्नल हितेन साहनी की याचिका का निपटारा करते हुए अदालत ने कहा कि वे निचली अदालत में पेश होकर अपनी दलीलें रख सकते हैं कि उनके खिलाफ समन जारी किए जाने के पहले इसकी अनुमति नहीं ली गयी थी। निचली अदालत ने आठ जून को मानहानि मामले में ‘आरोपी’ के रूप में पूर्व थलेसना प्रमुख जनरल वी के सिंह और अन्य चार शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें 20 जुलाई को पेश होने को कहा था। जनरल वी के सिंह और ले. जनरल बी एस ठाकुर ने समन पर रोक लगाने के लिए कोई आवेदन नहीं किया है। न्यायमूर्ति पी के भसीन ने कहा, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि पूर्वानुमति के संबंध में याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए सवालों पर मजिस्ट्रेट उनके उपस्थित होने के बाद इस अदालत के आदेश से प्रभावित हुए बिना कानून के अनुसार फैसला करेंगे...।’ एक घंटे से अधिक समय तक चली सुनवाई के दौरान सैन्य अधिकारियों के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने पूर्वानुमति के मुद्दे पर मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा फैसला किए जाने तक उन्हें निजी तौर पर पेशी से छूट दिए जाने का अनुरोध किया। अदालत ने उन्हें निचली अदालत के समक्ष पेश होने तथा समन के संबंध में अपनी दलीलें पेश करने को कहा। तेजिन्दर सिंह ने इन अधिकारियों के खिलाफ अपनी आधिकारिक स्थिति का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। अपनी याचिका में उन्होंने अपने खिलाफ गलत आरोप लगाए जाने की भी बात की है। तेजिन्दर सिंह पर 600 ट्रकों के सौदे को मंजूरी देने के लिए जनरल वी के सिंह को 14 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश किए जाने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:42 AM
गावस्कर ने की बीसीसीआई के फैसले की आलोचना

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड के भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने के फैसले की आलोचना की क्योंकि उनका मानना है कि पाकिस्तान मुंबई आतंकी हमले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। मुंबई में 2008 को आतंकी हमले के बाद द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध खत्म कर दिए गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें बहाल करने के लिये हाल के महीनों में बीसीसीआई को मनाने के लिए कई प्रयास किए। गावस्कर ने कहा, मुंबई का होने के कारण मुझे लगता है कि जबकि दूसरी तरफ से किसी तरह का सहयोग नहीं हो रहा है तो फिर इसकी क्या जरूरत थी। गावस्कर को इसके साथ ही लगता कि भारत आगामी सत्र में काफी क्रिकेट खेलेगा और एक अन्य श्रृंखला से क्रिकेटरों पर केवल दबाव बढ़ेगा। भारत को अभी श्रीलंका दौरे पर जाना है जिसके बाद वह न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में खेलेगा। श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी - 20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट मैच और दो ट्वेंटी . 20 खेलने के लिये भारतीय दौरे पर आएगी। इसके बाद वह क्रिसमस के लिये स्वदेश लौटेगी और फिर 11 जनवरी से शुरू होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये वापस आएगी। गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, मेरी पहली प्रतिक्रिया यही है कि खिलाड़ियों को इंग्लैंड की श्रृंखला के बीच में जो समय मिलेगा उसमें उन्हें विश्राम मिलना चाहिए था। वे नवंबर-दिसंबर में इंग्लैंड से खेलेंगे लेकिन अब उन्हें सांस लेने की फुरसत भी नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों को अपनी चोटों से उबरने और बेहतर बनने के लिये समय चाहिए। भारत के एक अन्य पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने हालांकि प्रस्तावित सीरीज का स्वागत किया और कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। बेदी ने कहा, यह दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में खेलेगा। यह दोनों देशों के लिये काफी मायने रखता है। यह जो दिलचस्पी और सदभावना जगाएगी वह बहुत अधिक होगी। यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी टीम को चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 में आमंत्रित किये जाने में मेरी ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। मेरी ज्यादा दिलचस्पी दोनों देशों के एक दूसरे के खिलाफ खेलने में थी। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास ने भारत पाक के क्रिकेटिया रिश्ते बहाल होने पर खुशी जतायी। उन्होंने कहा, सबसे अच्छा उपचार खेलना है। कम से कम देश क्रिकेट देखने में व्यस्त रहेगा। भारत पाक के रिश्ते क्रिकेट के लिये अच्छे होंगे। दोनों देशों को प्रत्येक साल क्रिकेट खेलनी चाहिए। यह बहुत अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में लोग काफी खुश हैं। भारत क्रिकेट में बड़ी शक्ति बन रहा है। भारत से खेलकर हम अपनी क्रिकेट में सुधार कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:43 AM
पड़ोसी देश में रह रही ‘आतंकियों की टीम’ भी भारत लाई जाए : भाजपा

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध फिर से बहाल होने की संभावना के बारे में भाजपा ने रूखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है कि मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की ‘टीम’ भी पड़ोसी देश में रह रही है और उसे भी यहां लाया जाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दोनों देशों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला कराने पर सहमति देने के बारे में प्रतिक्रिया पूछने पर भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कटाक्ष किया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इससे पहले विश्व कप के लिए भारत आयी थी । ‘मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की टीम भी भारत लायी जानी चाहिए।’ विपक्ष अकसर सीमा पारीय आतंकवाद के मुददे पर पाकिस्तान के प्रति सरकार पर नरम रवैये का आरोप लगाता आया है। पिछले पांच साल से भारत और पाकिस्तान ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। बीसीसीआई कार्यसमिति ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने का फैसला आज ही किया। उधर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत में हमलों के लिए दोषी आतंकवादियों को जब तक पाकिस्तान नहीं सौंपता, तब तक उसके साथ किसी भी तरह के आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संबंध नहीं रखने चाहिए।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:43 AM
आईपीएल छह की नीलामी में शामिल हो सकते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों के शुरू होने के फैसले के बाद पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों के फिर से इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में शामिल होने का रास्ता साफ होने की संभावना है। बीसीसीआई की कार्यकारी समिति ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और दो ट्वेंटी20 श्रृंखला शुरू करने का फैसला करने के बाद बीसीसीआई सदस्यों को लगता है कि अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति दे देनी चाहिए। इस संबंध में एक प्रस्ताव कार्यकारी समिति की अगली बैठक में रखा जा सकता है। बीसीसीआई कार्यकारी समिति के सीनियर सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर प्रेट्र से कहा, ‘चैम्पियंस लीग टी20 का दक्षिण अफ्रीका जाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा, वरना सियालकोट स्टालियंस की टीम राष्ट्रीय टीम से पहले यहां खेलती। अब सरकार ने भी अनुमति दे दी है, सदस्यों की आम राय यह है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अगली आईपीएल नीलामी में शामिल करने की अनुमति देनी चाहिए।’ अधिकारी ने कहा, ‘अगर आप देखो तो कार्यकारी समिति की अगली बैठक में निश्चित रूप से सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद है । पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को आईपीएल का फाइनल देखने के लिये ऐसे ही आमंत्रित नहीं किया गया था।’ पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल एक का हिस्सा थे जिसमें सोहेल तनवीर राजस्थान रायल्स के लिये खेले थे और उन्हें ‘पर्पल कैप’ मिली थी। अगर बीसीसीआई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिये रास्ते खोल देता है तो शाहिद अफरीदी, उमर गुल, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल नीलामी में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी होंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:44 AM
ब्रिटेन की इच्छा, सीरिया पर संरा के नए प्रस्ताव का समर्थन करे भारत

नई दिल्ली। सीरिया के खिलाफ पेश किए जाने वाले संयुक्त राष्ट्र के नये प्रस्ताव का भारत से ब्रिटेन समर्थन हासिल करना चाहता है। दरअसल, सीरिया द्वारा फौरन संघर्ष विराम लागू नहीं किए जाने की स्थिति में उसके खिलाफ जल्द ही एक नया प्रस्ताव पेश किया जाने वाला है। ब्रिटेन ने इस हफ्ते पेश किए जाने वाले प्रस्ताव के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश के तहत अपने एक शीर्ष राजनयिक को यहां भेजा है, ताकि वह यहां के अधिकारियों के साथ वार्ता कर सके और पश्चिमी देशों द्वारा इसे पेश किए जाने की वजह बता सके। विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के अरब साझेदारी विभाग के प्रमुख इरफान सिद्दीक ने इन सुझावों को खारिज कर दिया कि यह प्रस्ताव पश्चिमी देशों द्वारा थोपा जा रहा है और कहा कि हम क्षेत्र के मुद्दे को बहुत ज्यादा मुखरता से उठा रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘मसौदा प्रस्ताव में सीरिया सरकार के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की धमकी दी गई है। इसमें सीरिया शासन के खिलाफ वैश्विक प्रतिबंध की बात कही गई है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने मसौदा दस्तावेज तैयार किया है और इसे अब वितरित कर दिया गया है।’ सिद्दीक इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों एवं अन्य लोगों से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत को पश्चिम एशिया में हो रहे बदलाव को समझने की जरूरत है और उसे इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने भारत की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करना चाहिए। यह क्षेत्र के दीर्घकालीन हित में है और ठोस सहयोग की असीम संभावनाएं हैं।’ सिद्दीक ने इस मसौदा प्रसताव का रूस द्वारा विरोध किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक अलग एजेंडा चला रहा है। राजनयिक ने ईरान की इस बात को लेकर आलोचना की कि वह सीरियाई शासन का समर्थन करने के लिए एकपक्षीय नीति अपना रहा है। उन्होंने ईरान पर सीरिया को हथियार मुहैया करने का भी आरोप लगाया।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:44 AM
मयूखा ने भी ओलंपिक के लिये फिटनेस टेस्ट पास किया

नई दिल्ली। त्रिकूद की एथलीट मयूखा जानी को भी जर्मनी में एक प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद लंदन ओलंपिक में भाग लेने के लिये मंजूरी दे दी गयी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने आज यह जानकारी दी। एएफआई के महासचिव सी के वालसन ने पीटीआई से कहा कि मयूखा के कोच ने रिपोर्ट भेजी है कि उसने तीन दिन पहले जर्मनी में एक प्रतियोगिता में 14.10 मीटर की दूरी पार की और इसे लंदन खेलों के लिये उसकी फिटनेस के सबूत के तौर पर माना जा रहा है। वालसन ने कहा, ‘मयूखा के कोच श्यामकुमार ने हमारे पास रिपोर्ट भेजी है कि उसने तीन दिन पहले जर्मनी में 14.10 मीटर की दूरी तक छलांग लगायी, इसलिए उसकी फिटनेस मसला नहीं है। वह जर्मनी में 22 जुलाई को एक अन्य प्रतियोगिता में भी भाग लेगी।’ मयूखा का 14.10 का प्रयास उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14.11 मीटर के काफी करीब है। मयूखा, मैराथन धावक राम सिंह यादव और त्रिकूद के पुरुष एथलीट रंजीत माहेश्वरी को एएफआई ने अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा था, क्योंकि लंदन खेलों के लिये क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने पिछले कुछ समय से किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। माहेश्वरी ने इटली के फोरली में नौ जुलाई को फिटनेस परीक्षण कूद में 16.45 मीटर की दूरी तक छलांग लगाई, जिसके बाद उन्हें ओलंपिक में भाग लेने के लिए हरी झंडी मिल गई। इन तीनों में अब केवल यादव ही ऐसे एथलीट हैं जिन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी है। वह 22 जुलाई को कोयंबटूर में परीक्षण दौड़ में भाग लेंगे। यादव के कोच के एस मैथ्यू ने उटी से कहा, ‘यादव 22 जुलाई को कोयंबटूर में सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ेगा। यह दस किमी की दौड़ होगी और इसके लिये कोई समयसीमा तय नहीं की गयी है। यह केवल उसके फिटनेस का आकलन करने के लिये होगी।’ उन्होंने कहा, यादव अब खुश है क्योंकि उनके अभ्यास कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान नहीं पड़ेगा। उटी से केवल ढाई घंटे में वहां पहुंचा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:45 AM
मंदी के कारण ब्रिटेन के बुजुर्गो में खुदकुशी के मामले बढे

लंदन। आर्थिक मंदी के कारण ब्रिटेन के बुजुर्गों में खुदकुशी के मामले बढ़े हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 55 साल से अधिक उम्र के लोगों में यहां खुदकुशी के मामलों में पिछले दशक के मुकाबले 12 फीसदी की बढोतरी हुई है। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काम कर रही संस्था काम का कहना है कि 45 से 54 साल की उम्र के बीच खुदकुशी प्रवृत्ति बढ़ जाती है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स में बीते साल 4,517 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 75 फीसदी पुरुष थे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:47 AM
नागौर में दो कन्या सहित तीन भ्रूण मिले

नागौर। नागौर जिले के कोतवाली थाना इलाके में वन विभाग की चौकी के पास तीन खड्ढे में दो कन्या भ्रूण समेत तीन भ्रूण मिले हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वनकर्मी की सूचना पर मौके पर पहुंचकर तीनों भ्रूणों को अस्पताल लाकर जांच करवाई। जांच में तीन में से दो कन्या भ्रूण होने की पुष्टि कर दी है, जबकि तीसरा भी संभवत कन्या भ्रूण ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:47 AM
ताइवान ने नए हथियारों के परीक्षण किए

ताइपे। चीन से खतरे को देखते हुए आज ताइवान ने पहली बार कई आधुनिक हथियारों तथा पनडुब्बियों का परीक्षण किया, जो लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों पर निशाना साधने में सक्षम होंगी। ताइवान में इन दिनों ‘हान कुआंग नंबर-28’ नाम से सैन्य अभ्यास चल रहा है। इसी क्रम में कुछ हथियारों और पनडुब्बियों का परीक्षण किया गया है। यहां के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि अभ्यास आज से शुरू हुआ और पांच दिनों तक चलेगा।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:48 AM
चव्हाण के गृह जनपद में ग्रामीणों का ‘जल सत्याग्रह’

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के गृह जिले सतारा के कई गांवों के लोग ‘जल सत्याग्रह’ पर हैं। उनकी मांग है कि वंग मराठवाड़ी बांध परियोजना से प्रभावित होने वाले लोगों का पुनर्वास किया जाये। नेशनल अलायंस आफ पीपल्स मूवमेंट की सुनिति एस आर ने बताया, ‘हमने सतारा के जिलाधिकारी को बताया है कि हम तब तक सत्याग्रह स्थल से नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जातीं।’ सतारा जिले की पाटन तहसील में यह बांध स्थित है। सुनीति ने बताया कि इस बांध परियोजना के पूरे हो जाने पर चार गांव पूरी तरह से और पांच गांव आंशिक तौर पर डूब जायेंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:48 AM
टीवी या फोन के जरिए दी गई ईद के चांद की गवाही वाजिब नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद से जुड़ी एक कमेटी ने रमजान और ईद के चांद को लेकर हर साल खड़े होने वाले विवाद के संदर्भ में कहा है कि टीवी, रेडियो अथवा फोन के जरिए जानकारी हासिल करके चांद के बारे में एलान करना शरीयत के खिलाफ है। फतेहपुरी मस्जिद की सुन्नी मर्कजी कमेटी (रूयत ए हिलाल) की ओर से शरीयत का हवाला देकर यह ऐलान किया गया है। कमेटी का कहना है कि चांद देखने वाला शख्स खुद मौजूद होकर गवाही दे तो रमजान अथवा ईद में संदर्भ में एलान वाजिब माना जाएगा। कमेटी के प्रमुख काजी मोहम्मद मियां साहेब समर देहलवी के नेतृत्व में हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया। इस कमेटी के उपाध्यक्ष मौलाना अनवार अहमद अमजदी ने कहा, ‘जब दुनिया की अदालतें टीवी और फोन का हवाला देकर दी गई गवाही नहीं मानतीं तो फिर शरीयत में इसे कैसे माना जा सकता है। ऐसे में टीवी और फोन के जरिए दी गई चांद की गवाही को वाजिब नहीं माना जाएगा।’ उल्लेखनीय है कि चांद दिखने को लेकर विवाद लंबे वक्त से चला आ रहा है और दिल्ली में कई अलग-अलग कमेटियां इस पर फैसला करती हैं। टीवी अथवा फोन के जरिए जानकारी मिलने पर चांद का एलान किया जाता रहा है। बैठक के बाद कमेटी ने जारी बयान में कहा, ‘अगर कोई काजी चांद को खुद देखे, लेकिन उसके साथ कोई दूसरा इसका गवाह नहीं हो तो वह काजी चांद का एलान नहीं कर सकता।’ जामा मस्जिद के शाही इमाम के नेतृत्व वाली कमेटी की विरोधी मानी जाने वाली इस कमेटी ने कहा, ‘हम टीवी, रेडियो अथवा फोन के जरिए चांद के बारे में मिली खबरों पर यकीन नहीं करते। अगर आपने चांद नहीं देखा तो फिर 30 रोजा गिनकर ईद मना सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:49 AM
ब्रिटेन के सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार, अभी अलगाव नहीं

लंदन। ब्रिटेन में सत्ताधारी गठबंधन में आई दरार की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज इस बात पर जोर दिया कि वह 2015 में होने वाले अगले संसदीय चुनाव तक इस सरकार को चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल के महीनों में कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच टकराव देखने को मिला है। पिछले दिनों हाउस आॅफ लॉर्ड्स में सुधार की योजना से जुड़े विधेयक को लेकर दोनों दल आमने-सामने आ गए थे। कैमरन ने कहा कि इस गठबंधन में अब भी व्यापक गतिशीलता है और उन्हें उम्मीद है कि 2015 तक दोनों दल मिलकर सरकार चलाएंगे। कंजरवेटिव नेता ग्राहम ब्रैडी का कहना है कि इस गठबंधन के 2015 से पहले ही टूट जाने की आशंका है। मतभेदों के बारे में लिबरल डेमोक्रेट नेता और उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने कहा, हम दो अलग-अलग दल हैं। वे हमारी सभी बातों से सहमत नहीं होंगे और हम भी उनकी हर एक बात से सहमत नहीं होंगे। सरकार में रहने की दृष्टि से भी यह कठिन समय है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:50 AM
झा और वर्मा ने एक दूसरे के निवास पर दिया धरना

भोपाल। प्रतिद्वंदी राजनीतिक दलों के नेता मीडिया में दिए बयानों को लेकर एक दूसरे के खिलाफ कितना तीखा रूख अख्तियार कर लेते हैं। इसका उदाहरण आज इंदौर और भोपाल में उस समय सामने आया, जब कांग्रेस सांसद सज्जनसिंह वर्मा के एक बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य प्रभात झा इंदौर में उनके निवास पर धरने पर बैठे, तो भोपाल में झा के सरकारी निवास पर वर्मा धरना देने पहुंच गए। मामले की शुरूआत उस समय हुई, जब हाल ही वर्मा का एक बयान अखबारों में छपा, जिसमें उन्होंने कहा था कि झा और कुछ भाजपा नेताओं ने सीहोर जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के पट्टे की जमीन अपने नाम कराई है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस बारे में उन्हें सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत जानकारी मांगी, लेकिन दो माह बाद भी संबंधित सरकारी कार्यालय ने उन्हें सूचना उपलब्ध नहीं कराई है। दूसरी ओर, अटल किसान महापंचायत की सफलता के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आज उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन के लिए पहुंंचे और वहां कहा कि वह वर्मा के इस बयान के खिलाफ इंदौर में उनके निवास पर धरना देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्मा ने उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगे, लेकिन जिस तरह उन्होंने उनके खिलाफ अखबारों में बयान प्रकाशित कराया, उसी तरह माफी का स्पष्टीकरण भी छपना चाहिए। इंदौर में झा आज दोपहर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित वर्मा के निवास के सामने धरना देने पहुंचे और कहा कि इस तरह किसी नेता के घर पर धरना देना हमारी संस्कृति नहीं है। मगर मिथ्या दोषारोपण कर प्रचार और सुर्खियां बटोरने के लिए जो चरित्र हनन की राजनीति हो रही है, उस पर जनता के सामने शुचिता प्रमाणित करने के लिए वह वहां आए हैं। इस अवसर पर उन्होंने सीहोर जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा जारी दो प्रमाण पत्र भी पेश किए, जिसमें यह प्रमाणित किया गया है कि झा के नाम से किसी जमीन का कोई दस्तावेज पंजीबद्ध नहीं है और वर्मा के नाम 7.36 एवं 4.14 एकड़ दो जमीनें हैं, जो उन्होंने क्रमश: सात सितम्बर 2002 और 19 जून 2002 में खरीदी थीं। उन्होंने कहा कि ये दोनों जमीनें वर्मा ने नगरीय प्रशासन मंत्री रहते हुए खरीदीं और तब वह सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री भी थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस धरने का विरोध करने वहां पहुंचे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं से भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई, जिसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल हुआ है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:50 AM
रूसी उप प्रधानमंत्री के एजेंडा में सिस्तेमा का निवेश का मुद्दा भी शामिल

नई दिल्ली। रूस के उप प्रधानमंत्री द्मित्री रोगोजिन कल यहां भारतीय नेताओं से बातचीत करेंगे और उनके बातचीत के एजेंडा में असैन्य परमाणु सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार और अन्य प्रमुख मुद्दों के अलावा भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में सिस्तेमा के निवेश की स्थिति भी शामिल है। एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आ रहे रोगोजिन विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा के साथ भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की सह अध्यक्षता करेंगे। रूसी प्रतिनिधिमंडल में फेडरल सर्विस फार मिलिटरी एंड टेक्निकल काआपरेशन के निदेशक भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि हाल ही में भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के सह चेयरमैन नियुक्त किए गए रोगोजिन की उप प्रधानमंत्री के तौर पर यह पहली भारत यात्रा होगी। रूसी प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से भी मुलाकात करेगा।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:51 AM
राज्य में जबरन धर्मांतरण नहीं : मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम। मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज विधानसभा को बताया कि केरल सरकार को राज्य में जबरन धर्मांतरण की कोई शिकायत नहीं मिली है । मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 के बाद पहले की तुलना में धर्मांतरण के कम मामले सामने आए हैं । धर्म परिवर्तन के जो भी मामले आए , वे अंतरजताीय विवाहों का पणिाम थे और इसे कानूनी तौर पर मान लिया गया है । माकपा सदस्य केके लतिका के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के जवाब में चांडी ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि धर्म परिवर्तन किसी भी तरह राज्य के सामाजिक ढांचे को प्रभावित नहीं करे । लतिका ने अपने प्रस्ताव में यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता बताई थी कि धर्म परिवर्तन सामाजिक मुद्दे में तब्दील नहीं हो पाए । चांडी ने कहा कि राज्य में धर्म परिवर्तन चिंता का कारण नहीं है । जबरन धर्मांतरण की शिकायत मिलने पर कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 03:53 AM
ओबामा के बयान पर शर्मा ने कहा, भारत अपनी नीति नहीं बदलेगा

नई दिल्ली। नीति निर्माण को देश का संप्रभु अधिकार बताते हुये वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज कहा कि ओबामा प्रशासन को पहले अमेरिका में संरक्षणवाद और व्यापार प्रतिबंधों को दूर करना चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस टिप्पणी कि भारत में आर्थिक सुधारों को आगे बढाया जाना चाहिए, शर्मा ने कहा, ‘उन्हें (ओबामा को) अपनी सोच को बताने का अधिकार है लेकिन जहां तक नीति निर्माण की बात है यह हमारा संप्रभु अधिकार है और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति को लेकर माहौल निवेशकों के अनुकूल है।’ ओबामा ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत में खुदरा क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में विदेशी निवेश पर प्रतिबंध है। इस स्थिति को देखते हुये उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों को आगे बढाने का एक और दौर शुरु करने पर जोर दिया। ओबामा ने कहा, ‘भारत में खुदरा क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में निवेश करना अभी भी काफी मुश्किल है, ऐसे कई क्षेत्रों में विदेशी निवेश या तो सीमित रखा गया है या फिर इस पर प्रतिबंध है ... जबकि निरंतर वृद्धि हासिल करने के लिये यह भारत के लिये जरुरी है।’ शर्मा ने इसके जवाब में कई रिपोर्टों का हवाला देते हुये कहा कि भारत में ज्यादातर क्षेत्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिये खुले हैं और भारत विदेशी निवेश के लिये आकर्षक स्थल बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘... विभिन्न संकेतक बताते है, ... विभिन्न नीतिगत उपायों, सुधारों, सरलीकरण, नीतियों को तर्कसंगत बनाने से हमने देश में जो परिवेश बनाया है। आर्थिक सुधारों के रास्ते पर आगे बढते हुये हमने सोची समझी नीति को अपनाया है।’ शर्मा ने कहा इसके साथ ही ऐसे समय जब अमेरिका में रोजगार के अवसर कम हो रहे हंै कई भारतीय कंपनियों ने अमेरिका सहित कई देशों में बड़ा निवेश किया है और पांच लाख से अधिक रोजगार सृजित किये हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अमेरिका से कहना चाहेंगे कि वह प्रतिबंधों को कम करने में अग्रणी भूमिका निभाये, व्यापार और पूंजी प्रवाह को बढ़ावा दे जो कि दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं के लिये अच्छा होगा। अमेरिका को संरक्षणवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करनी चाहिये और विश्व व्यापार संगठन की रुकी पड़ी दोहा दौर की विकास वार्ता को सफल बनाने के लिये आगे आना चाहिये।’ अमेरिका में वीजा फीस बढाये जाने और कई संरक्षणवादी उपायों का भारतीय उद्योग जगत विरोध करता रहा है। भारत सरकार ने भी कई मौकों पर ऐसे संरक्षणवादी उपायों का विरोध किया। बीजा फीस बढाये जाने से भारतीय साफ्टवेयर कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ। शर्मा ने कहा कि बात जब और फैसले लेने की आती है, ‘प्रधानमंत्री ने और मैंने भी कहा है कि हम आर्थिक सुधारों के रास्ते पर आगे बढने के लिये प्रतिबद्ध हैं। सुधारों को बढाने के लिये हम वचनबद्ध हैं। हम आकर्षक निवेश स्थल हैं और आगे भी बने रहेंगे।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार सभी के साथ विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लेती है। सुधारों की धीमी गति को लेकर सरकार उद्योग और विदेशी निवेशकों के एक वर्ग के निशाने पर रही है। विशेषतौर पर बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई अनुमति पर नवंबर 2011 के मंत्रिमंडल के फैसले को सरकार अपने ही एक सहयोगी दल के विरोध के कारण लागू नहीं कर पाई।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:13 AM
उपराष्ट्रपति चुनाव पर बीजद का रूख तय करना बाकी

भुवनेश्वर। ओड़िशा के सत्तारूढ़ दल बीजद का उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर रूख तय करना अभी बाकी है, जबकि राष्ट्रपति चुनाव में पी ए संगमा का नाम घोषित करने वाली वह पहली प्रादेशिक पार्टी थी । बीजद प्रमुख और ओड़िशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संवाददाताओं को बताया, ‘उपराष्ट्रपति पद को लेकर फैसला बीजद के वरिष्ठ नेताओं के राय मशविरे के बाद किया जाएगा ।’ मुख्यमंत्री के करीबी एक् वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पटनायक अंसारी और राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह को समर्थन देने के सवाल पर असमंजस में हैं।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:14 AM
जी-फाइव ने भारत में ‘जी-क्लाउड’ स्मार्ट फोन लांच किए

नई दिल्ली। जी-फाइव इंटरनेशनल ने आज भारत में एंड्रायड आधारित पांच स्मार्ट फोन लांच किए जिनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। ये मोबाइल फोन ‘जी-क्लाउड’ नाम की अनूठी क्लाउड मोबाइल इंटरनेट प्रौद्योगिकी से लैस हैं। जी-फाइव इंटरनेशनल के अध्यक्ष जेफ झांग ने कहा, ‘हम अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अगली पीढी की प्रौद्योगिकी पेश करते हुए काफी खुश हैं। क्लाउड प्रौद्योगिकी के तहत फोन चोरी होने या गुम हो जाने पर फोन में पड़े डाटा सुरक्षित रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उपयोगकर्ताओं को 5.55 जीबी का क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध कराया जाएगा ताकि अगर उनका फोन गुम हो जाए तो वे अन्य क्लाउड से लैस जी..फाइव फोन का इस्तेमाल कर अपने आंकड़े तक पहुंच सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:14 AM
लालू पर वारंट तामील करने के लिए सेना बुलाने की बात नहीं थी : दोरई

रांची। चारा घोटाले की सुनवाई कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत में आज बिहार के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (रेलवे पुलिस बल) एपी दोरई ने दावा किया कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामील कराने के लिए अदालत ने सेना को बुलाने का आदेश नहीं दिया था। प्रवेश कुमार सिंह की विशेष अदालत में लालू से जुड़े चारा घोटाला मामले में आज अपनी गवाही देते हुए दोरई ने यह दावा किया और कहा कि उनकी जानकारी में किसी भी अदालत ने इस तरह का कोई आदेश 1997 में नहीं दिया था। दोरई ने अपनी गवाही में कहा कि उन्हें 1997 में केन्द्र सरकार का एक आदेश मिला था, जिसमें सीबीआई के उन अधिकारियों के काम काज की जांच करने को कहा गया था, जिन्होंने एक अदालती आदेश का उल्लेख करते हुए लालू को वारंट तामील करने और गिरफ्तार करने के लिए सेना की मदद मांगी थी। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त 1997 को दी गयी उनकी जांच रिपोर्ट में यह साबित हुआ था कि सीबीआई ने उच्च न्यायालय में ऐसा कोई अनुरोध नही दिया था। गौरतलब है कि सैकड़ों करोड़ रुपए के चारा घोटाले में नाम आने के बाद तीस जुलाई 1997 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने स्वयं अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। दोरई चारा घोटाले से जुड़े इस मामले में 22वें गवाह थे और अब अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित की है जब इस मामले से जुड़े एक सैन्य अधिकारी की गवाही होनी है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:15 AM
गुवाहाटी छेड़छाड़ मामला: महिला आयोग ने पुलिस के रवैये पर उठाये सवाल

नयी दिल्ली! गुवाहाटी में एक लड़की से सरेआम छेड़छाड़ मामले की जांच करके लौटी राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने इस पूरे प्रकरण में पुलिस के ‘उदासीन और संदिग्ध’ रवैये पर सवाल उठाये हैं। आयोग की टीम का कहना है कि कई बार फोन करके बुलाये जाने पर भी पुलिस क्षेत्राधिकार को लेकर उलझी रही और लगभग आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। जिस जगह लड़की को प्रताड़ित किया गया वहां से एक किलोमीटर के दायरे में दो पुलिस थाने आते हैं। जांच दल ने शनिवार को पीड़ित लड़की, पुलिस और अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज किये थे और घटनास्थल का दौरा किया था। इस टीम में आयोग की सदस्य वानसुक सीएम, सामाजिक कार्यकर्ता अल्का लांबा और असम राज्य महिला आयोग की एक सदस्य शामिल थे। इस टीम के आज यहां रिपोर्ट पेश करने की संभावना थी लेकिन अभी पूरी रिपोर्ट तैयार नहीं होने से अब इसे कल आयोग को सौंपा जा सकता है। जांच दल की सदस्य अल्का लांबा ने बताया कि आरोपी लड़के पीड़ित लड़की के साथ सार्वजनिक स्थल पर छेड़छाड़ करते रहे लेकिन फोन किये जाने के बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद वहां पहुंची।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:16 AM
ब्रिटेन के ‘मेला’ में दिखा भारतीय संस्कृति का जलवा

लंदन! ब्रिटेन में लेसेस्टर बेलग्रेव मेला महोत्सव में हजारों लोगों ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों का लुत्फ उठाया। लेसेस्टर में आयोजित इस महोत्सव को ‘लिटिल मेला’ के नाम से जाना जाता है। लेसेस्टर में भारतीय और एशियाई लोगों को आबादी काफी ज्यादा है। इनमें से ज्यादातर ने 1970 के दशक में पलायन किया था। कभी लेसेस्टर में प्रवासियों के आने की मनाही थी, लेकिन आज यह ब्रिटेन के बहुसंस्कृतिवाद का केंद्र बन गया है। इस महोत्सव में भारतीय टेलीविजन कलाकार रूचा हसाबनिस और विशाल सिंह बतौर अतिथि उपस्थित हुए। ये दोनों बहुचर्चित सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के मुख्य कलाकार हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:17 AM
मोहन सिंह ने जताया अपने बयान सम्बन्धी खबरों पर खेद

लखनउ! सपा महामंत्री मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दबाव के चलते आपराधिक छवि वाले निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को अपने मंत्रिमण्डल में शामिल करने सम्बन्धी अपने हवाले से छपी खबरों पर खेद व्यक्त किया है। सिंह ने आज जारी एक बयान में कहा है कि एक हिन्दी दैनिक अखबार में उनके हवाले से प्रकाशित खबर में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजा भैया को दबाव के चलते अपने मंत्रिमण्डल में शामिल किया था। इससे पार्टी में हलचल हुई और कुछ नौजवानों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे वक्तव्य से कुछ लोगों ने आहत महसूस किया तो इसका मुझे पश्चाताप और खेद है।’ सपा महामंत्री ने दावा किया कि उन्होंने उस हिन्दी दैनिक को कोई बयान नहीं दिया था और वह खबर किसी टेलीविजन चैनल को दिये गये साक्षात्कार से कुछ चीजें निकालकर बनायी गयी है। उन्होंने कहा, ‘राजा भैया हमारे दल के विश्वसनीय सहयोगी है। हर संकट के समय उन्होंने पार्टी की सहायता की है। उनके लिये मेरे मन में सम्मान है।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:20 AM
संख्या बल के हिसाब से अंसारी जसवंत से बहुत आगे

नयी दिल्ली! उप राष्ट्रपति पद के लिए सात अगस्त को होने जा रहे चुनाव में संख्या बल के हिसाब से संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी राजग के प्रत्याशी जसवंत सिंह से साफ आगे नजर आ रहे हैं। इस पद के निर्वाचन मंडल में शामिल संसद के दोनों सदनों के 790 सदस्य हैं। इनमें से 438 अंसारी के पक्ष में जाने की संभावना है जो जीतने के लिए आवश्यक 396 वोट से काफी अधिक हैं। उधर राजग के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जसवंत सिंह को इस निर्वाचन मंडल में से अभी केवल 186 वोट ही मिलते दिख रहे हैं। निर्वाचन मंडल में लोकसभा के 545 और राज्यसभा के 245 सदस्य शामिल हैं। राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने की घोषणा करने वाले राजग के घटक दल जदयू ने उप राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी सिंह को समर्थन करने का आज फैसला किया है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद अंसारी दूसरे ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं जो लगातार दूसरी बार उप राष्ट्रपति बनेंगे। तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर सत्तारूढ संप्रग के सभी घटक दल अंसारी के समर्थन में खड़े हैं। 28 सांसदों वाली तृणमूल ने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह किसे समर्थन देगी या कि मतदान से अनुपस्थित रहेगी। अंसारी को संप्रग के घटक दलों के अलावा सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे बसपा, एवं सपा के अलावा वाम मोर्चा के माकपा तथा फारवर्ड ब्लाक का भी समर्थन प्राप्त है। इनके अलावा दस मनोनीत सदस्यों सहित विभिन्न दलों के 125 ऐसे सांसद हैं जिन्होंने अभी तय नहीं किया है कि वे किसके पक्ष में मतदान करेंगे। इन सभी सवा सौ सांसदों के राजग के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की स्थिति में भी जसवंत सिंह को महज 300 के आस पास वोट मिलेंगे जो विजय के लिए काफी नहीं हैं। अंसारी को समर्थन का वायदा करने वाले दलों में कांग्रेस (278), बसपा (36), सपा (31), माकपा (27), द्रमुक (25), राकांपा (16), रालोद (पांच), राजद (पांच), नेशनल कांफ्रेंस (पांच) और अन्य में फारवर्ड ब्लाक, मुस्लिम लीग, एमआईएम, केरल कांग्रेस (मणि) आदि शामिल हैं । जसवंत के लिए भाजपा के 163, जदयू के 29, शिवसेना के 15, शिरोमणि अकाली दल के सात, झामुमो के तीन और हरियाणा जनहित पार्टी का एक सांसद है । राष्ट्रपति चुनाव में पी ए संगमा का समर्थन कर रहे बीजद और अन्नाद्रमुक ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं, जिनके क्रमश: 21 और 14 सांसद हैं । बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में कहा कि फैसला बीजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ सलाह मशविरे के बाद किया जाएगा । आरएसपी के दो सांसद हैं लेकिन उसने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है । राजग पहले जदयू अध्यक्ष शरद यादव को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना चाहता था लेकिन यादव ने इंकार कर दिया । सुषमा स्वराज ने उनसे बात कर आग्रह किया था कि वह राजग के उम्मीदवार बनें लेकिन यादव ने कहा कि उनका स्वभाव इसकी इजाजत नहीं देता ।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:22 AM
उप राष्ट्रपति पद के लिए ममता के प्रस्ताव से गोपालकृष्ण भाव-विभोर

कोलकाता! उप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की पेशकश ठुकरा चुके पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने आज कहा कि उनकी उम्मीदवारी के लिए किए गए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के प्रस्ताव ने उनका दिल छू लिया। गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि जिस तरह ममता ने मुझपर विश्वास जताया वह उनके दिल को छू गया। उन्होंने उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम संप्रग साझेदारों के समक्ष सुझाने के लिए ममता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पश्चिम बंगाल के अवाम ने उन्हें जो प्यार दिया, वह उन्हें हमेशा याद रहेगा। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर गांधी और कृष्णा बोस का नाम सुझाया था।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:23 AM
कलाम ने कृषि में गुजरात की सफलता की प्रशंसा की

नयी दिल्ली! भारत को बढती जनसंख्या का पेट भरने के लिए 2020 तक 35 करोड़ रुपए टन अनाज उत्पादन की जरूरत का उल्लेख करते हुए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने गुजरात में कृषि क्षेत्र में वार्षिक नौ फीसद वृद्धि की तारीफ की है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कृषि वृद्धि तीन प्रतिशत से थोड़ी ही अधिक है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 84वें स्थापना दिवस के मौके पर कलाम ने भारतीय किसानों की कड़ी मेहनत की भी सराहना की । उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत के कारण 2011-12 में अनाज उत्पादन 25 करोड़ टन के स्तर पर पहुंचा जो एक नया रिकार्ड है। कलाम ने कहा, ‘लेकिन हमें बढती जनसंख्या का पेट भरने के लिए 2020 तक 35 करोड़ टन अनाज की जरूरत होगी।’ उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का आग्रह किया। पूर्व राष्ट्रपति ने पिछले सात साल से नौ फीसद की कृषि वृद्धि दर बरकरार रखने के लिए पिछले गुजरात की प्रशंसा की। कलाम ने कहा कि उन्होंने गुजरात की कृषि नीति में मदद करने वाले कृषि प्रबंधन केंद्र (सीएमए) से पूछा था, ‘पूरे भारत की कृषि उत्पादन की वृद्धि दर सिर्फ करीब तीन फीसद है। गुजरात की वृद्धि दर नौ फीसद कैसे रही?’ कलाम ने कहा गुजरात में कृषि की संभावनाओं में आमूल बदलाव पूरे देश के लिए सबक है। उन्होंने कहा गुजरात के सामने जल-स्तर घटने, खारेपन के कारण जमीन और जल की गुणवत्ता में गिरावट, अनिश्चित बारिश और 2001-10 के शुरूआती वर्षों में लगातार सूखे का संकट रहा। उन्होंने कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गुजरात ने नौ फीसद की कृषि वृद्धि दर प्राप्त की और पिछले सात साल से इसे बरकरार रखे हुए है। सम्मेलन में कृषि मंत्री शरद पवार भी मौजूद थे। कलाम ने छोटे और सीमांत किसानों जो देश के कुल खेतिहर कुनबे का 50 फीसद हिस्सा हैं, को उत्पादन बढाने के लिए प्रौद्योगिकी मुहैया कराने पर जोर दिया। कलाम ने कहा कि ऐसा गुजरात सरकार के लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में काम करने के लिए कारण संभव हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली देने के की बजाय गुजरात सरकार ने तीन चरणों में किसानों को दिन-राज बिजली मुहैया कराई। ऐसा अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए बिजली वितरण चैनलों को पुनर्गठित करने और बिजली वितरण के लिए घरेलू व कृषि खपत को अलग-अलग कर किया गया। कलाम ने बिहार के पालीगंज के किसानों के एकीकृत कृषि और विपणन के तरीकों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेशन में जोरदार हस्तक्षेप की जरूरत है जिनमें पंजाब और हरियाणा की तरह अन्न भंडार बनने की संभावना है। किसानों को प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बीच सामंजस्य पर जोर देते हुए कलाम ने कहा कि आईसीएआर की इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 05:25 AM
बीसीसीआई के फैसले से महाराष्ट्र की पार्टियां नाखुश

मुंबई! शिव सेना ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने के बीसीसीआई के फैसले का विरोध किया है जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि बोर्ड को लोगों की भावनाओं पर विचार करना चाहिए। भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध तोड़ दिये थे। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे ने कहा, ‘लोग क्या महसूस करते हैं और बीसीसीआई ने क्या फैसला किया है, इसमें कोई अंतर नहीं होना चाहिए।’ बीसीसीआई आज पाकिस्तान के साथ तीन एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 मैच खेलने पर सहमत हो गया। भारत और पाकिस्तान ने पिछले पांच साल से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। भारत-पाक क्रिकेट मैचों का हमेशा विरोध करने वाली शिव सेना ने कहा कि पाकिस्तान को भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। सेना के नेता रामदास कदम ने कहा, ‘हमें उन्हें अपने देश में खेलने की अनुमति देने पर तभी विचार करना चाहिए जबकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर अपनी नीति स्पष्ट करे।’ समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने भी इसी स्वर में बात की। उसके विधायक अबू आजमी ने कहा, ‘पाकिस्तान मुंबई में (आतंकी) हमले का दोषी है। हम उसके साथ खेल के रिश्ते कैसे रख सकते हैं।’

abhisays
17-07-2012, 09:42 AM
पंचायत ने बुजुर्ग दंपती को मल-मूत्र के सेवन के लिए किया मजबूर


भारत के कई इलाके अभी ही समय से कई सौ साल पीछे चल रहे हैं. प्रगति केवल बड़े शहरो में हो रही है, और गाँव और छोटे कस्बो को इससे कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है.

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 09:54 PM
टमाटर फेंका जाना मिस्र में लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक-हिलेरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17335&stc=1&d=1342544051

येरूशलम। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मिस्र यात्रा के दौरान खुद पर टमाटर फेंके जाने की घटना पर जरा भी अफसोस व्यक्त नहीं करते हुए कहा है कि इसे देश में लोकतंत्र की स्थापना के प्रतीक के तौर पर देखा जाना चाहिए। क्लिंटन ने कल कहा कि मुझे यह जानकर संतोष हुआ कि उस प्रदर्शन में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। मुझे अफ्सोस है कि इस्तेमाल में आ सकने वाले टमाटरों को इस तरह से जाया होना पड़ा। मिस्र में जैसे ही एक असल सरकार का गठन हो जाएगा, तो लोग खुद ही बदलाव के अनुसार फैसला करने में सक्षम होंगे। सिर्फलफ्फाजी से जनता को काबू नहीं किया जा सकता और इसलिए मुझे कतई बुरा भी नहीं लगा। क्लिंटन ने कहा कि मिस्र में जारी परिवर्तन के बीच इसे जनता के अंदर पनप रही बेचैनी की भावना के तौर पर लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा मिस्र में होस्री मुबारक की विदाई के बाद उभरे नए लोकतांत्रिक माहौल में जनता को जो स्वतंत्रता मिली है, उसका अंदाजा इस प्रदर्शन से लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों ने हिलेरी क्लिंटन के काफिले पर टमाटर, जूते और पानी की बोतल जैसा सामान फेंक कर अपना विरोध व्यक्त किया था। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान क्लिंटन के पति बिल क्लिंटन और मोनिका लेवेंस्की प्रकरण को लेकर मोनिका मोनिका और क्लिंटन वापस जाओ जैसे नारे भी लगाए। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस प्रदर्शन के दौरान क्लिंटन और उनका वाहन प्रदर्शनकारियों के आक्रोश का निशाना बनने से बच गया।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 10:01 PM
ताइवानी खुफिया अधिकारी वांछित लोगों की सूची में

ताइपे। ताइवान ने अपनी एक महिला सैन्य खुफिया अधिकारी का नाम वांछित लोगों की सूची में डाल दिया है। उस पर आरोप है कि पिछले माह थाईलैन्ड में अवकाश मनाने के बाद वह काम पर नहीं लौटी। रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि लेफ्टिनेंट येह को सैन्य खुफिया ब्यूरो से हटा दिया गया है और ताइवान लौटने पर उसका कोर्ट मार्शल होगा। मंत्रालय ने हालांकि मीडिया की इन खबरों का खंडन किया है कि वह महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी हासिल कर चीन चली गई है। एक गृहयुद्ध के बाद 1949 में चीन से ताइवान अलग हो गया था और तब से दोनों पर एक-दूसरे की जासूसी करने का आरोप है। चीन अब भी ताइवान को अपना हिस्सा बताता है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 10:02 PM
पार्टी में चली गोलियां, 2 मरे

टोरंटो। कनाडा के टोरंटो शहर में कल देर रात एक भव्य पार्टी में जश्न मना रहे कुछ लागों के बीच कहासुनी के बाद हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक नवजात समेत कम से कम 19 लोग घायल हो गए। शहर के पुलिस प्रमुख बिल ब्लेयर ने पत्रकारों से कहा कि गोलीबारी में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है और एक मासूम सहित कई निर्दोष लोग घायल हुए हैं। उन्होंने गोलीबारी की घटना को भयावह करार देते हुए कहा कि शहर में इसके पहले इस तरह की गोलीबारी की घटना नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि शहर के र्मानिंगसाइड एवेन्यू एवं लावरेंस एवेन्यू ईस्ट के नजदीक डांजिग एवेन्यू में हुई इस घटना के दौरान पार्टी में 200 से अधिक लोग थे। इस बीच कुछ लोगों के बीच कहासुनी के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस प्रमुख ने कहा कि शानदार पार्टी में कहकहों के बीच अचानक गोली चलने की आवाज से पलभर सन्नाटा छाने के बाद चीख पुकार मच गई। उन्होंने कहा कि तू-तू, मैं-मैं के बाद दनादन चली गोली में 20 वर्षीय एक युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक नवजात को भी गोली लगी। उसकी हालत खतरे से बाहर है। सिटी न्यूज के हवाले से बताया गया कि घायलों में कम से कम आठ लोगों की उम्र 18 से 25 वर्ष की है। उन्हें स्कारबोर्ग इलाके के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 10:02 PM
आपूर्ति की बाधाएं दूर करने पाक के साथ काम कर रहा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह अफगानिस्तान में तैनात नाटो बलों के लिए आपूर्ति मार्ग के अवरोध दूर करने की खातिर पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। यह आपूर्ति मार्ग हाल ही दोबारा खोले गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेन्टरेल ने संवाददाताओं से कहा कि हम अवरोध दूर करने और आगे बढ़ने के लिए अपने पाकिस्तानी समकक्षों से बातचीत कर रहे हैं। बहरहाल, उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। वेन्टरेल ने कहा कि हमने कई कंटेनरों को सीमा पार कर अफगानिस्तान जाते देखा है। हम यह भी समझते हैं कि आपूर्ति मार्गों को फिर से आरंभ करने की प्रक्रिया केवल शुरू हुई है और बाधाओं को दूर करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हम कुछ तकनीकी व्यवस्था पर काम कर रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान की सरकार के साथ बातचीत जारी है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 10:03 PM
उत्तर कोरिया ने सेना का नया वाइस मार्शल चुना : मीडिया

सोल। उत्तर कोरिया ने ह्योन योंग कोल को सेना का नया वाइस मार्शल बनाया है। सरकारी मीडिया ने आज कहा है कि देश के सेना प्रमुख री योंग हो को उनकी कथित बीमारी की वजह से सभी पदों से हटाए जाने के बाद वाइस मार्शल पद के लिए योंग कोल को चुना गया है। आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा है, ‘योंग कोल को कोरियाई पीपल्स आर्मी का वाइस मार्शल बनाया गया है।’ बयान के अनुसार, यह निर्णय कल सत्तारूढ़ दल के केंद्रीय सैन्य आयोग और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग ने किया। पूर्व वाइस मार्शल री योंग हो को देश की उन प्रमुख हस्तियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने नए नेता किम जोंग उन को दिसंबर में उनके पिता किम जोंग इल के निधन के बाद परिवर्तन के दौर में सहयोग दिया। किम जोंग इल ने देश में 17 साल तक शासन किया था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि किम जोंग उन ने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने के प्रयासों के तहत री योंग हो को पद से हटाया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:26 PM
एनरिका लेक्सी मामला 25 जुलाई के लिए टला

कोल्लम। जहाज एनरिका लेक्सी पर सवार दो इतालवी पहरेदारों द्वारा कोल्लम तट पर दो भारतीय मछुआरों की जान लिए जाने के मामले की सुनवाई मंगलवार को यहां एक स्थानीय अदालत ने 25 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश पी. डी. राजन ने आरोपपत्र को इतालवी भाषा में अनुवाद कराकर उसे उपलब्ध कराने के बचाव पक्ष की दलील को खारिज कर दिया। न्यायाधीश ने ध्यान दिलाया कि अपराध दंड प्रक्रिया संहिता में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है कि आरोपपत्र की अनुदित प्रति उपलब्ध कराई जाए, बचाव पक्ष के वकील मलयालम और अंगे्रजी भाषा को अच्छी तरह जानते हैं। अदालत ने इस बारे में मद्रास उच्च न्यायालय का भी उदाहरण दिया। जहाज के आरोपी पहरेदार लातोर मासिमिलियानो और सल्वातोरे गिरोन अदालत में मौजूद थे। इतालवी जहाज की सुरक्षा के लिए सेवारत पहरेदारों को 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने जलेस्टाइन और अजेश बिनकी की गोली मारकर जान ले ली। दोनों मछुआरे नौ अन्य के साथ नाव में समीपवर्ती नीदकारा से समुद्र में उतरे थे। केरल उच्च न्यायालय ने 30 मई को कड़ी शर्तों के साथ उन्हें जमानत प्रदान कर दी थी और वे यहीं रह रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:26 PM
संतों को नहीं करनी चाहिए अशोभनीय बातें : लक्ष्मण सिंह

गुना। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के अनुज एवं पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें व्यक्तिगत अशोभनीय टिप्पणी करने से बचना चाहिए। बाबा रामदेव ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके परिजनों के सम्बंध में बीमारी को लेकर बयान दिया है। जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ईश्वर की कृपा से उनके परिवार में वर्तमान में कोई भी कैंसर रोग से पीड़ित नहीं है और सभी स्वस्थ हैं। उन्होंने अपने बड़े भाई के भी स्वस्थ रहने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि संतों के मुख से किसी के भी बारे में ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:27 PM
राष्ट्रपति चुनाव से पहले पार्टी सांसदों से मिलीं सोनिया गांधी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के कांग्रेस सांसदों के साथ संक्षिप्त चर्चा की। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने यहां बताया कि ऐसी बैठक हर बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले होती है। बैठक में चुनाव प्रक्रिया और मतदान के बारे में चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने संप्रग खेमे से पार्टी लाइन से इतर (क्रास वोटिंग) की संभावना को खारिज कर दिया। राजग समर्थित विपक्षी उम्मीदवार पी. ए. संगमा ने कहा है कि अंतररात्मा की आवाज पर राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट मिलने की उम्मीद की है। रावत ने कहा कि संप्रग में क्रास वोटिंग की कोई संभावना नहीं है। संप्रग एकजुट है। राजग के सहयोगी जदयू और शिवसेना प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं। विभिन्न राज्यों के कांग्रेस प्रभारियों के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने अलग-अलग समूह में सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया से मुलाकात करने वालों में विभिन्न राज्यों के केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। समझा जाता है कि सोनिया ने सांसदों से मतदान के दौरान सावधानी बरतने को कहा, ताकि कोई भी गलती नहीं हो और सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकें। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब ऐसे संकेत मिले हैं कि राहुल गांधी पार्टी में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक में शामिल पार्टी नेताओं ने हालांकि स्पष्ट किया कि बातचीत के दौरान यह विषय सामने नहीं आया।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:30 PM
दादा को दीदी का समर्थन
राष्ट्रपति चुनाव: ममता ने लिया यू टर्न, कहा- प्रणव मुखर्जी के अलावा कोई विकल्प नहीं, उपराष्ट्रपति पर अभी नहीं लिया फैसला

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिर साफ कर दिया कि राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी यूपीए प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी के पक्ष में वोट करेगी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग का फैसला बाद में किया जाएगा। कोलकाता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है। इस अहम चुनाव में हम अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहते। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके सामने प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया था। उन्होंने कहा कि यह एक कठिन फैसला था। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के मसले पर लंबा इंतजार कराने के बाद आखिर यू-टर्न लिया। इससे पहले ममता ने अपनी तरफ से एपीजे अब्दुल कलाम को सबसे अच्छा प्रत्याशी बताया था, लेकिन कलाम चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुए। मुलायम सिंह द्वारा यूपीए प्रत्याशी का समर्थन किए जाने और प्रणव की जीत करीब-करीब तय हो जाने के बाद अब ममता के सामने बहुत सीमित विकल्प रह गए थे। वह या तो राष्ट्रपति चुनाव से अलग रहतीं या फिर एनडीए के प्रत्याशी पी. ए. संगमा का समर्थन करतीं। दोनों ही स्थितियों में उनकी पार्टी प्रणव मुखर्जी की जीत को टाल नहीं सकती थी। सीपीएम और कांग्रेस राज्य में इस बात का जोर-शोर से प्रचार करतीं कि जब बंगाल का एक बेटा राष्ट्रपति बनने वाला था, तो ममता ने उसे रोकने की हर संभव कोशिश की। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से दो दिन पहले मंगलवार को यह ऐलान कर दिया कि उनकी पार्टी प्रणव मुखर्जी को वोट देगी। हालांकि अब भी ममता ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर अपना रुख साफ नहीं किया है। उनका कहना है कि उस बारे में पार्टी बाद में फैसला करेगी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:31 PM
कांग्रेस ने किया स्वागत

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि इससे संप्रग उम्मीदवार की भारी जीत सुनिश्चित होगी। कांगे्रस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की अपील की थी। हम उन सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद देना चाहते हैं जो मुखर्जी को समर्थन देने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल के समर्थन से चुनाव प्रचार को और बल मिलेगा और वे भारी बहुमत से विजयी होंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:31 PM
मानसून सत्र में आएगा लोकपाल बिल

नई दिल्ली। लोकपाल बिल मानसून सत्र में सदन के पटल पर रखे जाने की उम्मीद है। यह बिल शीतकालीन सत्र में पास नहीं हो पाया था। लोकपाल बिल सदन में आने की संभावना से विपक्ष को अभी से एक बड़ा मुद्दा छिन जाने का डर सताने लगा है। वहीं इस बिल के पेश होने से अन्ना गुट के आंदोलन को झटका लग सकता है। केंद्र सरकार की ओर से इस बात के रुझान मिलने शुरू हो गए हैं कि लोकपाल बिल अगले सत्र में पेश किया जाएगा। सरकार का मानना है कि लोकपाल बिल पर विरोध के स्वर कम होते जा रहे हैं, इसलिए अब इसके पास होने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने उम्मीद जताई है कि मानसून सत्र में सरकार द्वारा प्रस्तावित लोकपाल विधेयक सदन द्वारा पारित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस बिल पर शीतकालीन सत्र के दौरान जिन तीन-चार मुद्दों पर असहमति थी, उनको कम करने का प्रयास किया गया है। सनद रहे कि जब शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल आया था तो संप्रग ने लोकसभा में तो इसे पास करवा लिया था क्योंकि लोकसभा में यूपीए का पूर्ण बहुमत है लेकिन राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण यह बिल अटक गया था। नारायणसामी से जब यह पूछा गया कि क्या मानसून सत्र में यह बिल आ जाएगा, तो उन्होंने इसकी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि प्रवर समिति इस पर विचार कर रही है। प्रवर समिति से रिपोर्ट मिल जाने के बाद इसे पेश किया जाएगा। पिछली बार लोकपाल बिल के दायरे में प्रधानमंत्री को शामिल किए जाने के मामले पर यह बिल अटक गया था। विपक्ष लोकपाल बिल के दायरे में प्रधानमंत्री के नहीं होने की बात मानने को तैयार नहीं था। इसके अलावा सीबीआई को लेकर भी काफी घमासान मचा था। सीबीआई को लोकपाल के दायरे में लिए जाने के सवाल पर सामी ने कहा कि प्रवर समिति इस पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति की राय आने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। दूसरी ओर, अन्ना हजारे ने लोकपाल बिल पास कराने के लिए 25 जुलाई से अनशन पर बैठने की घोषणा की है। उसी दिन बाबा रामदेव भी कालेधन के खिलाफ सरकार को घेरने की तैयारी में जुटे हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:33 PM
गढ़चिरौली के आदिवासियों ने दिखाया रास्ता
विषम लिंगानुपात : बेटी होने पर मनाया जाता है जश्न

गढ़चिरौली। यूं तो पूर्वी महाराष्ट्र का जिला गढ़चिरौली नक्सल क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, लेकिन इसी जिले के आदिवासियों ने बालिकाओं के सम्मान और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ खुद को उदाहरण के रूप में पेश किया है। यहां 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, जिले का लिंगानुपात राज्य के औसत लिंगानुपात 883 की तुलना में 956 है (शून्य से छह साल के आयु वर्ग में)। हालांकि कन्या भ्रूण हत्या के अलावा लिंग जांच जैसी घटनाएं राज्य के कुछ क्षेत्रों में तेजी से बढ़ी हैं, लेकिन इस मामले में गढ़चिरौली अपवाद बना हुआ है। यहां पर कन्या के जन्म पर भी जश्न मनाया जाता है। जिला प्रशासन के अनुसार, आदिवासी ज्यादातर लिंग जांच या कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों से दूर ही रहते हैं, इनका कारण भी उनकी संस्कृति में ही मौजूद है। जिले के सिविल सर्जन डॉ. आर. एस. फारुकी ने बताया के आदिवासी लोग लड़का-लड़की में भेदभाव को लेकर गर्भपात नहीं कराते। शहरी और अर्द्धशहरी इलाकों के कुछ संपन्न लोग ही इस तरह के कार्यों में लिप्त रहते है, जिसके कारण ही राज्य के लिंगानुपात पर असर पड़ा है। समाजिक कार्यकर्ता प्रकाश आम्टे कहते हैं कि आदिवासी क्षेत्रों से उन्होंने एक भी इस तरह की घटना नहीं सुनी। आदिवासी लोग बालिकाओं का सम्मान करते हैं, उनके जन्म पर जश्न मनाते हैं। इस तरह की घटनाएं तथाकथित सभ्य समाज में ही होती हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:35 PM
मप्र विधानसभा में कांग्रेस का अभूतपूर्व हंगामा

भोपाल। भ्रष्टाचार और भाजपा से जुड़े दो व्यवसायियों पर हाल के आयकर छापों को लेकर एक काम-रोको प्रस्ताव पर चर्चा की मांग पर मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने अभूतपूर्व हंगामा किया और अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के कक्ष के दरवाजे पर धरना देकर उन्हें सदन में आने से रोका। कांग्रेस सदस्यों ने आसन पर चढ़कर सभापति द्वारा संचालित की जा रही कार्यवाही को भी बाधित किया। कांग्रेस विधायकों की मांग थी कि भ्रष्टाचार पर उनके पेश किए गए काम-रोको प्रस्ताव पर चर्चा कराई जाए, जबकि इस प्रस्ताव को अध्यक्ष निरस्त कर चुके थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठीक साढ़े दस बजे सदन में आ गए थे, लेकिन इस बीच उन्हें विपक्ष के धरने की सूचना मिली, तो वह भी आंदोलित सदस्यों एवं अध्यक्ष से बात करने मौके पर पहुंच गए। रोहाणी के कक्ष में संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र पहले से मौजूद थे, लेकिन उसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने इन तीनों को ही कक्ष से बाहर नहीं निकलने दिया। अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री ने धरना दे रहे विधायकों को चर्चा के लिए कक्ष में आमंत्रित किया, पर वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इस बीच कक्ष के बाहर ही कांग्रेस सदस्यों ने समानान्तर सदन का संचालन किया और अध्यक्ष रोहाणी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया। बीच-बीच में ये लोग अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे। दूसरी ओर, दस मिनट विलंब से शुरू हुई सदन की कार्यवाही का संचालन सभापति ज्ञान सिंह ने किया और प्रश्नकाल के दौरान ही कांग्रेस की कल्पना परूलेकर ने भूतल स्थित अध्यक्षीय दीर्घा के द्वार पर आकर सदन की चल रही कार्यवाही का विरोध किया। इस पर भाजपा के अनूप मिश्र, उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री बाबूलाल गौर आदि ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस विधायक दल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया और कहा कि कल्पना का व्यवहार अनुशासनहीनता है एवं यह सदन के विशेषाधिकार का हनन है। सभापति ने उनके प्रस्ताव पर प्रश्नकाल के बाद व्यवस्था देने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रश्नकाल की कार्यवाही चलने दी जाए। इस दौरान कांग्रेस के सभी सदस्य अनुपस्थित रहे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:36 PM
मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हुई कई भूलें

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के इतिहास में मंगलवार को कांगे्रस द्वारा किए गए अभूतपूर्व हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही के दौरान ऐसी ऐसी गड़बड़ियां और भूल हुई जो पहले कभी नहीं हुई थी। सदन की कार्यवाही आज निर्धारित समय से दस मिनट बाद विलंब से शुरू हुई, क्योंकि कांगे्रस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष का घेराव कर रखा था। राज्य विधानसभा की परंपरा रही है कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले मार्शल अधिकार दंड लेकर सदन में आता है तथा उस अधिकार दंड को जब अध्यक्षीय आसन के समक्ष रखा जाता है, तब ही अध्यक्ष अपना आसन ग्रहण करता है, लेकिन आज कांगे्रस सदस्यों के घेराव के चलते दंड को सदन में नहीं लाया जा सका और बिना दंड के ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सभापति ज्ञान सिंह का जब कांगे्रस सदस्यों ने घेराव किया तब उन्होंने हड़बड़ी में सदन की कार्यवाही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी, लेकिन बाद में उन्हें बुधवार तक सदन की कार्यवाही स्थगित कहते सुना गया। सदन की यह मान्य परंपरा रही है कि सभा की कार्यवाही एक बार स्थगित होने के बाद जब दूसरी बार सदन समवेत होता है तो विधायकों के लिए घंटी बजाई जाती है, लेकिन आज जब ज्ञान सिंह ने सदन की कार्यवाही स्थगित की तो उसके दस मिनट बाद केदारनाथ शुक्ल बिना घंटी बजे ही सदन में आ गए और सदन की कार्यवाही निपटाई। सभापति केदारनाथ शुक्ल ने भी वही गलती दोहराई जो ज्ञान सिंह ने की थी। शुक्ल ने पहले सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की, लेकिन उसमें समय का जिक्र नहीं था।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:40 PM
पत्नी के यौनांग पर ताला लगाकर रखने वाला शंकालु पति गिरफ्तार

इंदौर। जीवनसाथी के प्रति अमानवीय क्रूरता के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने यहां 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह शख्स अपनी पत्नी के यौनांग पर कथित रूप से ताला लगाकर रखता था, क्योंकि उसे अपनी ब्याहता के चरित्र पर शक था। शहर पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी ने आज बताया कि रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब लम्बे वक्त से अपने पति की कथित क्रूरता झेल रही 38 वर्षीय रोमा (बदला हुआ नाम) ने आखिरकार तंग आकर जान देने की कोशिश की। रघुवंशी ने बताया, ‘रोमा ने जहर खा लिया था। जब कल 16 जुलाई को इस महिला को महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों को जांच के दौरान पता चला कि उसके पति सोहनलाल ने उसके यौनांग में ताला लगा रखा था।’ उन्होंने बताया कि सोहनलाल (45) की क्रूरता की जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। आरोपी पेशे से मैकेनिक है और एक आटो गैरेज में काम करता है। रघुवंशी ने मामले की शुरूआती जांच के हवाले से बताया कि संयोगितागंज क्षेत्र में रहने वाले सोहनलाल ने चार साल पहले एक नुकीले औजार से अपनी पत्नी के यौनांग में कथित तौर पर छेद किया, ताकि वह उस पर ताला जड़ सके। उन्होंने बताया, ‘हमें जांच में पता चला है कि सोहनलाल ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है।’ रघुवंशी के मुताबिक आरोपी रोज सुबह काम पर जाने से पहले अपनी पत्नी के यौनांग पर ताला लगा देता था। रात को काम से लौटने के बाद वह यह ताला खोल देता था। सोहनलाल इस ताले की चाबी हमेशा अपने पास रखता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और सेक्स को लेकर दिमागी विकृति का शिकार लगता है। पुलिस को उसके खिलाफ यह शिकायत भी मिली है कि वह अपनी बेटी पर भी बुरी नजर रखता था। संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोहनलाल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 498 क (पत्नी पर पति की क्रूरता) और अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में डॉक्टरों की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। इस बीच, मध्य प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. सविता इनामदार ने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा, ‘यह घटना आरोपी की कायरता और मानसिक बीमारी की ओर सीधा इशारा करती है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योकि उसने अपनी पत्नी के यौनांग पर ताला जड़कर उसकी अस्मिता की हत्या भी कर दी है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के कुछ ग्रामीण इलाकों में करीब 50 साल पहले ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन आज के आधुनिक समाज में इंदौर जैसे बड़े शहर में ऐसी घटना के खुलासे ने जमीनी स्तर पर महिलाओं की मौजूदा स्थिति को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।’

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:42 PM
सीरियाई विद्रोहियों ने शासन बलों के खिलाफ अभियान तेज किया

दमिश्क। सीरियाई विद्रोहियों ने शासन समर्थित बलों के खिलाफ अभियान और तेज करने की घोषणा की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बल ने दमिश्क के करीब कड़े संघर्ष वाले क्षेत्र में आज हेलीकाप्टर तैनात किए हैं। हालांकि रूस ने सीरियाई शासन के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के लिए पश्चिमी देशों के दबाव को ‘ब्लैकमेल’ बताकर इसकी निंदा की। एक बागी ने चेताया है कि बशर अल असद अपने लोगों के खिलाफ रसायनिक हथियारों का उपयोग करने से झिझकेंगे नहीं। फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए) के मध्य होम्स के संयुक्त कमांडर ने कहा कि असद शासन द्वारा किए गए नरसंहार और बर्बर अपराधों के जवाब में वह अपना जोरदार अभियान छेड़ेंगे। एफएसए ने शासन समर्थित बलों को आपूर्ति में मददगार मार्गों को बंद करने का भी आह्वान किया है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:43 PM
धोखाधड़ी से चिंता, भ्रष्टाचार निवारण कक्षाओं के पक्ष में सीवीसी

नई दिल्ली। कंपनी जगत में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी से चिंतित केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) व्यावसायिक स्कूलों सहित पेशेवर एवं तकनीकी संस्थानों में निगमित नैतिकता और भ्रष्टाचार निवारण के उपायों के बारे में कक्षाएं शुरू करने की सिफारिश करने पर विचार कर रहा है। भ्रष्टाचार निरोधक निगरानीकर्ता ने विभिन्न अंदरूनी विचार-विमर्श तथा संगोष्ठियों में इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता जताई है। इन कार्यक्रमों के जरिए निगमित जगत में युवा उद्यमियों को भ्रष्टाचार की समस्या से अवगत कराया जाएगा। सीवीसी के एक अधिकारी ने कहा कि आयोग इस बात की गंभीरता से वकालत करता है कि व्यापार एवं कम्प्यूटर विज्ञान सहित तकनीकी और पेशेवर शिक्षा प्रदान करने वाले कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नैतिक शिक्षा और भ्रष्टाचार निवारण पर पाठ हों। आयोग इसके लिए योजना बनाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को पेशेवर दुनिया के लिए प्रशिक्षित करते समय भ्रष्टाचार की समस्या से अवगत कराया जाना चाहिए। इससे निगमित भारत को अधिक जिम्मेदार बनाने तथा व्यक्ति को रिश्वत जैसी अनैतिक चीजों में संलिप्त होने से बचाने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:44 PM
टीवी चैनलों पर विज्ञापन मामले पर चर्चा को तैयार ट्राई
विज्ञापन का समय सीमित करने पर है मतभेद

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने कहा है कि वह टीवी चैनलों में विज्ञापन का समय सीमित करने के अपने दिशा-निर्देशों में संशोधन के लिए प्रसारकों के साथ विचार-विमर्श करने को तैयार है। ट्राई के वकील ने दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट में सुनवाई के दौरान यह सूचित किया। प्रसारकों ने टीवी चैनलों पर विज्ञापन समय की सीमा तय करने का विरोध किया है। ट्राई के वकील साकेत सिंह ने कहा कि नियामक प्रसारकों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विचार करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे हैं, हम विचार को तैयार हैं। हम व्यापक रूप में विचार कर रहे हैं। जो भी मुद्दे हैं, उनमें संशोधन किया जा सकता है। ट्राई ने इस प्रक्रिया के लिए न्यायाधिकरण से छह सप्ताह का समय मांगा है। न्यायाधीश एस. बी. सिन्हा की अध्यक्षता वाली टीडीसैट खंडपीठ ने यह समय सीमा दे दी। इसके अलावा ट्राई ने न्यायाधिकरण को आश्वस्त किया कि वह 30 अगस्त को अगली सुनवाई तक अपने आदेश को लागू नहीं करेगा और न ही प्रसारकों को अनुपालन के लिए बाध्य करेगा। ट्राई ने टीवी चैनलों पर विज्ञापन अवधि के बारे में 14 मई को दिशा निर्देश जारी किए थे। इसके तहत हर घंटे में अधिकतम 12 मिनट विज्ञापन दिखाने की बात कही गई थी।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:45 PM
अमेरिकी एयरलाइन के चार विमानों के खाने में मिली सुइयां

न्यूयार्क। अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन के चार यात्री विमानों के यात्रियों को परोसे गए सैंडविचों में सिलाई की सुई पाए जाने से हड़कंप मच गया। सुई वाले सैंडविच खाने से एक यात्री घायल भी हो गया है। डेल्टा एयरलाइन के प्रवक्ता क्रिस कैली ने स्वीकार किया कि नीदरलैंड के एम्सटर्डम से कल अमेरिका जा रही चार उड़ानों में परोसे गए सैंडविचों कई सुई मिली हैं। एम्सटर्डम में यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था करने वाली एक कम्पनी गेट गारमे ने ये सैंडविच परोसे थे। अमेरिका की जांच एजेसी एफबीआई ने नीदरलैंड के अधिकारियों के साथ मिलकर इस मामले की जांच शुरूकर दी है। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और मामले की जांच कर रही स्थानीय तथा संघीय इकाइयों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। कम्पनी ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एम्सटर्डम में हमारे विमानों में खाने की व्यवस्था करने वाली कम्पनी से सुरक्षा संबंधी सभी जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा है। आश्चर्यजनक रूप से सैंडविचों में सुई पाए जाने की इस घटना का शिकार बना व्यक्ति अमेरिका के मिनियापोलिस जा रही फ्लाइट में सवार था, लेकिन उसने इलाज कराने से मना कर दिया। अमेरिका के अटलांटा जा रही दो और उड़ानों में भी सुई मिलने की पुष्टि हुई है। सीएटल जा रही फ्लाइट में भी सैंडविच में सुई पाई गई, लेकिन परोसे जाने से पहले ही सैंडविचों में सुई बरामद कर ली गई। गेट गोरमे स्विट्जरलैंड स्थित गेट ग्रुप होल्डिंग एजी की सहयोगी कम्पनी है, जो दुनियाभर की कई एयरलाइन्स में यात्रियों को उत्पाद तथा सेवाएं प्रदान करती है। गेट गोरमे की प्रवक्ता क्रिस्टीना उलोसेविच ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस मामले में और कुछ बताने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि इस मामले क ी विस्तृत जानकारी गोपनीय रखना जरूरी है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:46 PM
लोगों के लिए खुला फुकुशिमा के पास नाकोसो बीच

टोक्यो। जापान में वर्ष 2011 में दुर्घटनाग्रस्त हुए फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र से विकिरण रिसाव के बाद सरकार ने इसके पास के नाकोसो समुद्र तट पर पहली बार लोगों को तैरने की इजाजत दे दी है। पानी की पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही सरकार ने यह इजाजत दी है। इवाकी शहर के एक अधिकारी जोजी किमूरा ने बताया कि नाकोसो के पानी में नाममात्र का विकिरण रिकार्ड किया गया। विकिरण की यह मात्रा खतरनाक स्तर से काफी कम है। सरकार के इस फैसले से खुश बड़ी संख्या में लोग फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित इस बीच पर तैराकी का लुत्फ उठाने पहुंचे। गौरतलब है कि 11 मार्च 2011 में जापान में आए भयानक भूकम्प और सूनामी के बाद पुकुशिमा परमाणु संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गया था और इसके तीन रिएक्टरों से विकिरण का रिसाव होने लगा था। इसके बाद से इसके नजदीक स्थित सभी समुद्र तटों पर तैराकी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:47 PM
सुनीता पहुंची अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र

ह्यूस्टन। भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो अन्य साथी अंतरिक्षयात्रियों ने आज सफलतापूर्वक अपने रूसी सोयूज अंतरिक्षयान को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से जोड़ा। वे चार महीने तक केंद्र में रहकर 30 से अधिक वैज्ञानिक मिशनों पर काम करेंगे। नासा की 46 वर्षीय अंतरिक्षयात्री सुनीता, रूस के सोयूज के कमांडर यूरी मलेनचेन्को और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के फ्लाइट इंजीनियर अकिहिको होशिदे दो दिन तक अंतरिक्ष की कक्षा में रहने के बाद आज आईएसएस पहुंचे। अंतरिक्ष केंद्र से जुड़ने के बाद मलेनचेन्को ने कोरोलेव में रूसी मिशन नियंत्रण केंद्र पर भेजे रेडियो संदेश में कहा कि सब कुछ ठीक है। नासा ने एक बयान में कहा कि रूसी अंतरिक्षयान सोयूज टीएमए-05 एम स्वचालित तरीके से भारतीय समयानुसार सुबह करीब 10:21 बजे आईएसएस के रासवेट मॉड्यूल से जुड़ गया। तीनों ने गत रविवार कोे अपने चार महीने के अंतरिक्ष मिशन के लिहाज से कजाखस्तान के बैकनूर कॉस्मोड्रोम से आईएसएस के लिए सफन उड़ान भरी थी। सुनीता विलियम्स की यह दूसरी अंतरिक्षयात्रा है। इससे पहले वह 195 दिन अंतरिक्ष में रह चुकी हैं, जो किसी महिला अंतरिक्षयात्री की सबसे लंबी यात्रा का रिकार्ड है। तीन सदस्यीय दल नवंबर के मध्य में वापस लौटेगा और इस दौरान आईएसएस पर वे करीब 30 वैज्ञानिक मिशनों को पूरा कर सकते हैं। सुनीता और उनकी टीम की लंदन ओलिंपिक के मद्देनजर अंतरिक्ष की कक्षा में रोचक आयोजन की भी योजना है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:48 PM
नाजीकाल के युद्ध अपराधी के खिलाफ जांच में कई समस्याएं : हंगरी

बुडापेस्ट। हंगरी पर, उसके यहां नाजी काल के एक युद्ध अपराधी लाजलो सैटारी के जीवित पाए जाने के बाद उसके खिलाफ जांच के लिए दबाव बढ़ रहा है, लेकिन अभियोजकों का कहना है कि सैटारी ने यह अपराध बहुत पहले किए और दूसरे देश में किए थे, जिसकी वजह से उसके खिलाफ जांच मुश्किल है। बुडापेस्ट के एक जिले में स्थित लाजलो सैटारी (97 वर्ष) के अपार्टमेंट के बाहर कल दर्जनों युवाओं ने प्रदर्शन किया। यह लोग यहूदी छात्रों के यूरोपीय संघ द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान उस युद्ध अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। संगठन की वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा गया है कि पीड़ितों के लिए न्याय मांगने का हमारे लिए यह अंतिम अवसर है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां पकड़ रखी थीं, जिसमें सैटारी की निंदा की गई थी। सैटारी के खिलाफ जांच सितंबर में शुरू हुई थी। जांच के दायरे में कोसाइस में वर्ष 1944 में हुई घटनाएं भी थीं, लेकिन कोसाइस उन दिनों हंगरी में था और अब यह स्लोवाकिया में है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:48 PM
संयुक्त राष्ट्र की सीरिया प्रस्ताव पर बातचीत बेनतीजा, वीटो के आसार

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीरिया पर वार्ता टूट गई प्रतीत होती है, जिससे महाशक्तियां राष्ट्रपति बशर अल असद पर प्रतिबंध लगाने संमंधी प्रस्ताव पर वीटो की ओर अग्रसर हो रही हैं। विश्व संस्था में रूस के राजदूत विताली चुरकिन ने परिषद में वार्ता के बाद कहा कि बुधवार को जब पश्चिम के इस प्रस्ताव पर मतदान होगा, तो रूस इस पर वीटो करेगा। यह प्रस्ताव सीरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के साथ साथ यूएन मिशन के नवीनीकरण के सिलसिले में है। अमेरिकी दूत सुजैन राइस ने संवाददाताओं से कहा कि रूस द्वारा संयुक्त राष्ट्र के मिशन के नवीनीकरण के लिए पेश प्रस्ताव, पारित होने के लिए सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों से पर्याप्त वोट न मिल पाने के कारण गिर जाएगा। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के निगरानी मिशन (यूएन सुपरविजन मिशन इन सीरिया (यूएनएसएमआईएस) की 90 दिन की अवधि शुक्रवार को खत्म हो रही है और अगर तब तक कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ, तो इस सप्ताह के अंत में यह मिशन बंद हो जाएगा। सुजैन ने कहा कि अगर परिषद असद पर संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत कोफी अन्नान की शांति योजना लागू करने के लिए दबाव नहीं बनाती है, तो करीब 300 निहत्थे पर्यवेक्षकों को सीरिया में छोड़ना सही नहीं होगा। ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी और पुर्तगाल अपने प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान चाहते हैं। इसमें सीरिया पर प्रतिबंध लगाने की पेशकश है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:49 PM
‘वेनेजुएला में शावेज को अपने प्रतिद्वंद्वी पर मिलेगी बड़ी फतह’

कराकास। वेनेजुएला में अक्तूबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज को अपने प्रतिद्वंद्वी पर बड़ी फतह मिली है। ‘डाटानालिसिस’ की एक रायशुमारी में उन्होंने अपने विरोधी के मुकाबले 15 अंकों की बढ़त बनाई है। 14-23 जून को कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, वर्ष 1999 से सत्ता पर काबिज 57 वर्षीय लोकप्रिय वामपंथी नेता शावेज 46.1 प्रतिशत वोट हासिल करेंगे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मध्य वामपंथी हेनरकि केपरिल्स को 30.8 प्रतिशत वोट मिलेंगे। इस रायशुमारी में 1300 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। ‘डाटानालिसिस’ के सर्वेक्षणकर्ता लुइस विसेंट लियोन ने हालांकि जोर देते हुए कहा कि अभी तो सात अक्तूबर के बारे में कयास लगाना जल्दबाजी होगी कि क्या नतीजा निकलेगा, लेकिन लियोन को उम्मीद है कि अनिश्चित वोट चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगा, जहां वोट देने के योग्य 16 वर्ष से ज्यादा के 1.90 करोड़ मतदाता हैं। शावेज के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं बनी हुई हैं, लेकिन पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि उपचार के बाद वह कैंसर मुक्त हो गए है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:50 PM
बदसलूकी मामला : बीईए भेजेगा अन्वेषण दल

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीवी समाचार चैनलों के संपादकों के शीर्ष संघ ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने गुवाहाटी में एक लड़की के साथ हुई बदसलूकी के मामले में मीडिया की भूमिका का पता लगाने के लिए तथ्य अन्वेषण दल भेजने का फैसला किया है। बीईए की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि संघ के महासचिव एन. के. सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय दल गुवाहाटी जाकर मामले की जांच करेगा। दल में सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार दिबांग और आशुतोष होंगे।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:51 PM
असम महिला उत्पीड़न में दूसरे पायदान पर
पुलिस में मात्र 5.3 फीसदी ही महिलाएं

गुवाहाटी। असम महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है और यहां महिला राज्य पुलिस सेवा में महिलाओं के लिए 10 फीसदी आरक्षण है, लेकिन फिलहाल उनकी भागीदारी मात्र 5.3 प्रतिशत ही है। राज्य विधानसभा में एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की ओर से उत्तर देते हुए राज्य के वन मंत्री राकीबुल हुसैन ने बताया कि राज्य पुलिस सेवा में अभी मात्र 5.3 प्रतिशत महिलाएं हैं। राज्य में गृह विभाग मुख्यमंत्री ही संभाल रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में महिला पुलिस की संख्या कम होने का बबाल तब खड़ा हो गया जब गत नौ जुलाई को गुवाहाटी में एक लड़की के साथ सरेआम बीस लोगों ने छेड़छाड़ की और सूचना मिलने के बाद गश्त पर लगी पुलिस की गाड़ी तो पहुंची, लेकिन उसमें कोई महिला पुलिस नहीं थी। हुसैन ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि पुलिस विभाग में कुल 71 हजार 523 पद हैं, जिसमें से नौ हजार 207 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों में से छह हजार 220 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे, जबकि दो हजार 986 पद विभागीय प्रोन्नति से भरे जाने हैं।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:53 PM
टेलीविजन चैनल के एडिटर इन चीफ ने दिया इस्तीफा
गोगोई के बयान के बाद रिपोर्टर को पुलिस थाने ले जाने से नाराज

गुवाहाटी। गुवाहाटी में एक पब के बाहर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की घटना का वीडियो बनाने की घटना के सिलसिले में स्थानीय टेलीविजन चैनल के एडिटर इन चीफ ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस मामले में एक पत्रकार के कथित तौर पर घटना को बढ़ावा देने के आरोपों की निष्पक्ष जांच पर संदेह व्यक्त किया। गुवाहाटी प्रेस क्लब में चैनल के एडिटर इन चीफ अतनु भूइयां ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के सोमवार के बयान से आश्चर्य हुआ है, जिसमें उन्होंने पत्रकार गौरव ज्योति नियोग द्वारा इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गोगोई की टिप्पणी के बाद पुलिस नियोग को उठाकर ले गई और चार घंटे के बाद छोड़ा। हमें आशंका है कि जांच निष्पक्ष नहीं होगी, क्योंकि पुलिस गोगोई के बयान से प्रभावित है।

Dark Saint Alaick
17-07-2012, 11:55 PM
म.प्र. विधान सभा के इतिहास में आज का दिन काला दिन : शिवराज

भोपाल! राज्य विधान सभा में आज प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा किये गये अभूतपूर्व हंगामे पर गहरी व्यथा और पीडा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज के दिन को राज्य विधान सभा के इतिहास का काला दिन कहा है। चौहान ने आज राज्य सदन में कांगे्रस द्वारा किये गये भारी हंगामें और आसन के घेराव के बाद विधान सभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदन की परंपराओं को तार तार और राज्य विधान सभा के गरिमामय इतिहास को कलंकित किया है। मुख्यमंत्री ने कांगे्रस सदस्यों द्वारा सभापति ज्ञान सिंह के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सदन में चर्चा कराने को तैयार हैं लेकिन कोई भी चर्चा नियम और कानून के तहत ही करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावों में लगातार पराजय से कांगे्रस बौखला गयी है और उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी है और इसी बौखलाहट में वह इस प्रकार के अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है। चौहान ने भाजपा सदस्यों के संयम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि भाजपा सदस्यों ने आज संयम और मर्यादा नहीं बनाये रखी होती तो स्थिति कल्पना से परे होती। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है और उसने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि आयकर एक केन्द्रीय एजेंसी है और राज्य सरकार केन्द्रीय एजेंसी के कार्यो में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। विधान सभा अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में पूछे जाने पर चौहान ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विधि सम्मत नहीं था और उसमें नियम प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। विपक्ष द्वारा उन्हें बगुला भगत की संज्ञा दिये जाने संबंधी सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगे्रस को तो सपने में भी मैं ही नजर आता हूं। उन्होंने कहा कि शिवराज, शिवराज हैं और यह प्रदेश की साढे सात करोड़ जनता भी जानती है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में चौहान ने कहा कि हम तो विधान सभा की कार्यवाही चलाना चाहते हैं लेकिन यह कार्यवाही नियम और परंपराओं के तहत ही चलेगी।

Dark Saint Alaick
18-07-2012, 12:00 AM
फर्जी बलात्कार पीड़ित समाज के लिए खतरा : अदालत

नयी दिल्ली! दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि बलात्कार के झूठे मामले दायर करने वाली महिलाएं समाज के लिए खतरा हैं क्योंकि इस तरह की घटनाओं के कारण अदालतें और जनता वास्तविक बलात्कार पीड़ितों पर अविश्वास करना शुरू कर देंगी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर तिवारी ने यह टिप्पणी सामूहिक बलात्कार से जुडे एक मामले में एक महिला को बरी करने और एक व्यक्ति को झूठे सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपमुक्त करते हुए की। यह मामला जिला अदालत में कार्यरत एक महिला ने दर्ज कराया था । न्यायाधीश ने महिला को बरी करते हुए कहा, ‘‘ऐसे कथित (फर्जी) पीड़ित इस मामले में समाज के लिए खतरा हैं कि कल से आम जनता के साथ ही अदालतें वास्तविक बलात्कार पीड़ितों की ओर से दिये गए बयानों पर अविश्वास करना शुरू कर देंगी।’’ अदालत ने महिला को चार अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता का अपहरण करने और बलात्कार करने की आपराधिक साजिश रचने के आरोप से यह कहते हुए बरी कर दिया कि ‘‘शुरू से लेकर अंत तक उसने (शिकायतकर्ता) एक ऐसी कहानी सुनायी जिसके तथ्यों में बिल्कुल भी सामंजस्य नहीं बैठता।’’ महिला के अपहरण और बलात्कार के चार आरोपी पुरुषों में से एक व्यक्ति पहले ही आरोपमुक्त हो गया था जबकि अदालत ने तीन अन्य को भगोड़ा घोषित कर दिया था।

Dark Saint Alaick
18-07-2012, 12:02 AM
काबुल से इस्तांबुल तक रिक्शा सर्कस का सफर

काबुल! कनाडा के एक व्यक्ति और उसकी जर्मन महिला मित्र ने दुनिया के सर्वाधिक खतरनाक सड़क दौरे में अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान के बच्चों को सर्कस दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं किया ? इस जोखिम भरे शौक को पूरा करने के लिए 41 वर्षीय अदनान खान और उनकी मित्र को अब तक 8,000 किमी का लंबा सफर तय करना पड़ा है पर सफर अभी अधूरा है। उन्हें पुलिस की सुरक्षा लेनी पड़ी और टिकट लेने वालों को मंच तक लाने के लिए रास्ता बताने की खातिर रिक्शे को ट्रकों पर तक रखना पड़ा। इस जोड़े का इरादा चैरिटी के लिए धन जुटाना था और यह राशि युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान के बच्चों का आत्मविश्वास जगाने के लिए उनको सर्कस का प्रशिक्षण देने में खर्च की जानी थी। अदनान 11 जुलाई को 25 वर्षीय अन्निका के साथ काबुल से इस्लामाबाद के लिए निकले। अफगानिस्तान की राजधानी में इन्होंने आठ माह बिताए। अफगान पुलिस की निगरानी में सड़क मार्ग से दोनों पहले जलालाबाद और फिर पाकिस्तान की सीमाई कबायली पट्टी पहुंचे। वॉशिंगटन इस कबायली पट्टी को अलकायदा का वैश्विक मुख्यालय समझता है और उसे लगता है कि यहीं से तालिबान और अन्य उग्रवादी अफगानिस्तान और पश्चिम के खिलाफ हमले की साजिश रचते हैं। यहां बरसों से पश्चिमी पर्यटक भी नजर नहीं आए। बहरहाल, लोगों ने यहां तीन पहियों वाले, पीले हरे रिक्शे को घूमते देखा जिस पर ‘रिक्शा सर्कस’ का बोर्ड लगा था। इस रिक्शे को अपहरण, आत्मघाती हमलों और आम हमलों की परवाह नहीं थी। अदनान ने फोन पर सोमवार को एएफपी से कहा, ‘‘मैं आखिरकार अपना रिक्शा पाकिस्तान ले ही आया। अच्छा लगा।’’ अब अदनान पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर जाने वाले हैं और फिर वह इस्लामाबाद जाएंगे। पाकिस्तान से उनका रिक्शा ईरान और फिर तुर्की जाएगा।

Dark Saint Alaick
18-07-2012, 12:07 AM
भारत ने दिया जोर, रूसी नौसेना में भी ‘ब्रह्मोस’ को किया जाए शामिल

नई दिल्ली। भारत ने रूस से कहा है कि 290 किलोमीटर की क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को उस देश के नौसेनिक बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करे, ताकि दोनों देशों के बीच संयुक्त उपक्रम और मजबूत हो सके। दोनों देशों ने 1998 में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के निर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया था और तब से भारतीय सशस्त्र बल की तीनों इकाइयों ने ब्रह्मोस के लिए आर्डर दिए हैं, लेकिन रूस की ओर से ऐसा नहीं किया गया है। भारत में नौसेना और थलसेना ब्रह्मोस मिसाइलों को अपने बेड़े में शामिल कर चुकी हैं और सू-30 एमकेआई विमान के लिए इस मिसाइल के हवाई संस्करण को विकसित करने की दिशा में काम चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि रूस के उप प्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन की यहां ब्रह्मोस कॉम्प्लैक्स में यात्रा के दौरान संयुक्त उपक्रम के प्रमुख ए. शिवथानू पिल्लई ने उनसे अनुरोध किया था कि रूसी नौसेना में मिसाइल को शामिल किया जाए। रूस के उप प्रधानमंत्री को मिसाइल की क्षमताओं आदि के बारे में एक प्रस्तुतिकरण दिया गया था। ब्रह्मोस के सीईओ को पूरे समर्थन का आश्वासन देते हुए रोगोजिन ने कहा कि ब्रह्मोस न केवल एक सफल संयुक्त उपक्रम है, बल्कि सहयोग का एक मॉडल भी है, जिसके हमारे दोनों देशों के लिए राजनीतिक मूल्य है। रोगोजिन को यात्रा के दौरान मिसाइलों के अनेक स्वरूपों का विकास तथा संयुक्त उपक्रम की आगामी योजनाओं को भी दर्शाया गया। रोगोजिन के साथ भारत में रूस के राजदूत अलेक्जेंद्र कदाकिन, यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपरेशन के प्रमुख पोगोसिन मिखाइल और रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के प्रमुख इसीकिन अनातोली भी थे।

Dark Saint Alaick
18-07-2012, 12:09 AM
पाक अदालत ने 26/11 रिपोर्ट को खारिज किया

इस्लामाबाद। 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल रहने के आरोपी सात संदिग्धों पर मुकदमे की प्रक्रिया को कमजोर करते हुए पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को कहा है कि भारत जाने वाले न्यायिक आयोग की रिपोर्ट ‘गैरकानूनी’ है और उसे आरोपियों के खिलाफ सबूतों का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता। रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत क्रमांक-1 के न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने अपने आदेश में कहा कि मुंबई का दौरा करने वाले पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की समस्त कार्यवाही और रिपोर्ट ‘गैरकानूनी’ हैं। मामले के सात आरोपियों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जाकिउर रहमान लखवी के वकील ख्वाजा हरीस अहमद ने कहा कि न्यायाधीश ने आयोग की रिपोर्ट को गैरकानूनी बताया है और उसे मामले के लिहाज से रिकार्ड में शामिल नहीं किया जा सकता। अहमद ने कहा कि अदालत को यह विचार करने का अधिकार है कि क्या आयोग की कार्यवाही और रिपोर्ट विधिवत रही और इस मामले में अदालत ने व्यवस्था दी है कि रिपोर्ट सही तरह से नहीं बनाई गई। रिपोर्ट को सबूतों में नहीं पढ़ा जाएगा। आरोपियों का बचाव कर रहे वकीलों ने पाकिस्तानी आयोग की रिपोर्ट पर विरोध जताते हुए कहा था कि उसका कोई कानूनी महत्व नहीं है, क्योंकि आयोग को मुंबई यात्रा के दौरान गवाहों से जिरह नहीं करने दी गई। आठ सदस्यीय आयोग ने मुंबई का दौरा किया था और एक न्यायाधीश और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अलावा हमलों में शामिल आतंकवादियों तथा मारे गए लोगों की आॅटोप्सी करने वाले दो डॉक्टरों से बातचीत की थी। आयोग में अभियोजक और बचाव पक्ष के वकील शामिल थे। भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच एक सहमति के अनुरूप गवाहों से जिरह की इजाजत नहीं दी गई थी। मुख्य अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने इससे पहले अदालत में कहा था कि एक और आयोग को यह सुनिश्चित करने के बाद भारत भेजा जा सकता है कि उसे गवाहों से जिरह करने दी जाएगी। इस पर न्यायाधीश रहमान ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान किसी नए करार पर पहुंच सकें जो गवाहों से जिरह की इजाजत देता हो तो अभियोजन पक्ष एक और आयोग को मुंबई भेजने के लिए आवेदन दाखिल कर सकता है। न्यायाधीश ने मामले में सुनवाई 21 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। सूत्रों का कहना है कि अदालत की इस व्यवस्था से मुंबई में हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में शामिल सात संदिग्धों पर चल रहे मुकदमे पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। मामले में प्रक्रिया एक तरह से पिछले साल से ही रुकी हुई है। 2009 की शुरुआत से प्रक्रिया प्रारंभ होने से लेकर अब तक पांच न्यायाधीश बदले जा चुके हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि आज के अदालत के फैसले से मुंबई हमलों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग पाकिस्तान भेजने की भारत की योजनाओं पर भी असर पड़ सकता है। मई में दोनों देशों के गृह सचिवों के बीच दो दिवसीय बातचीत के समापन में पाकिस्तान ने भारत से एक न्यायिक आयोग भेजे जाने पर सिद्धांतत: मंजूरी जताई थी।

Dark Saint Alaick
18-07-2012, 12:09 AM
रीना पर हमले की जांच की मांग

वाशिंगटन। अरूणाचल प्रदेश की पत्रकार तोंगम रीना के कुशलक्षेम के बारे में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका स्थिति एक मीडिया संगठन ने अधिकारियों से इस मामले की जांच करने और दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करने की मांग की है। कमिटि टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) के एशिया कार्यक्रम संयोजक बाब डीएट्ज ने कहा कि हम तोंगम रीना की कुशलक्षेम को लेकर काफी चिंतित हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में काम करने वाले पत्रकारों को ऐसे हमले का खतरा बना रहता है और अधिकांश मामले में दोषी दंडित होने से बच जाते हैं। हम अरूणाचल प्रदेश पुलिस से इस आपराध की जांच करने और दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करने का आग्रह करते हैं।गौरतलब है कि अरूणाचल टाइम्स की पत्रकार रीना (34) को कार्यालय में प्रवेश करते समय गोली मारी गई थी। स्थानीय अस्पताल में रीना की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Dark Saint Alaick
18-07-2012, 12:10 AM
सम्पत्ति नहीं बताने वाले अधिकारियों की वेतनवृद्धि पर रोक

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में अपनी संपत्ति की घोषणा नहीं करने वाले राजपत्रित अधिकारियों की वेतनवृद्धि रोकने का कठोर फैसला किया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्मिक विभाग द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को तय समय में अपनी सम्पत्ति की जानकारी विभाग को देने के निर्देश देने के बावजूद भी कई अधिकारी निर्देशों की अवेहना कर रहे हैं। जिन अधिकारियों ने अभी तक अपनी सम्पत्ति की जानकारी कार्मिक विभाग को नहीं दी है, वह जुलाई के अंत तक सभी जानकारियां भेजना सुनिश्चित करेंं। तय तिथि के बाद निर्देशों की पालना नहीं करने वाले अधिकारियों को चिह्नित कर उनकी वेतनवृद्धि रोकने सम्बंधी कार्यवाही की जाएगी।

Dark Saint Alaick
18-07-2012, 12:10 AM
अमेरिकी पोत से गोलीबारी पर यूएई दूत से रिपोर्ट तलब

नई दिल्ली। भारत ने दुबई के समुद्र में एक अमेरिकी नौसैन्य जहाज से हुई गोलीबारी में मारे गए भारतीय मछुआरे के मामले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने दूत से रिपोर्ट मांगी है, वहीं अमेरिका ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने दुबई में भारतीय दूत एम.के. लोकेश से घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है और इसके साथ ही वहां की सरकार से मामले की जांच कराने को कहा है। संयुक्त अरब अमीरात के एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार को तब हुई जब अमेरिकी नौसेना पोत पर सवार सुरक्षादल ने मछुआरों की छोटी नौका पर गोली चला दी। एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मछली पकड़ने वाली नौका में चार भारतीय और अमीरात के दो नागरिक सवार थे। यह घटना दुबई से दक्षिण-पश्चिम में करीब 30 मील दूर जाबेल अली में हुई। अमेरिकी नौसैन्य जहाजों का यह अहम ठिकाना है। बहरहाल, यहां अमेरिकी दूतावास ने गोलीबारी को लेकर एक संक्षिप्त बयान जारी करते हुए कहा है कि नौका चेतावनी की अवहेलना कर अमेरिकी पोत की ओर तेजी से बढ़ रही थी। सूत्रों के मुताबिक वाशिंगटन में भारतीय दूतावास भी पेंटागन के साथ संपर्क में है और घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने इस सम्बंध में जानकारी मांगी है।

Dark Saint Alaick
18-07-2012, 12:10 AM
भ्रष्टाचार, काले धन के मुद्दे पर अनशन की तैयारी

पुणे। दिल्ली में अपने प्रस्तावित अनशन से पहले अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को संप्रग सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार भ्रष्टाचार से निपटने और विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए पर्याप्त इच्छाशक्ति नहीं दिखा रही। हजारे और रामदेव ने कहा कि वे संघर्ष में एक-दूसरे का साथ देंगे। टीम अन्ना 25 जुलाई से जंतर-मंतर पर बेमियादी अनशन की शुरूआत कर रही है, वहीं रामदेव का विरोध-प्रदर्शन नौ अगस्त से रामलीला मैदान में शुरू होगा। हजारे ने कहा कि रामदेव काला धन वापस लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत लोकपाल की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के प्रयास क्यों नहीं किए जा रहे। सरकार में भी लोग हो सकते हैं, जिन्होंने काला धन छिपाया हो। यही वजह हो सकती है। उन्हें कार्रवाई करने में क्या दिक्कत आ रही है। रामदेव ने कहा कि जनता मजबूत लोकपाल बनाने और काला धन वापस लाए जाने का एक साल से अधिक समय से इंतजार कर रही है, लेकिन सरकार का मजबूत लोकपाल लाने को लेकर सही इरादा नहीं दिखाई देता। उन्होंने कहा कि अब निर्णय लेना होगा कि कब तक आंदोलन करना है, हम मजबूत लोकपाल विधेयक कैसे हासिल कर सकते हैं और हम काला धन कैसे वापस ला सकते हैं। हजारे ने आरोप लगाया कि सरकार मजबूत लोकपाल इसलिए नहीं ला रही, क्योंकि यदि कानून बन गया तो कई मंत्री जेल में चले जाएंगे।

sombirnaamdev
22-07-2012, 10:23 PM
हजारे ने आरोप लगाया कि सरकार मजबूत लोकपाल इसलिए नहीं ला रही, क्योंकि यदि कानून बन गया तो कई मंत्री जेल में चले जाएंगे। bilkul anna ji ki ashnka ek dum sahi hai .

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:15 PM
यौन शोषण का विरोध करने पर युवती को चलती ट्रेन से धकेला

मैसूर। उन्नीस साल की एक अनाथ युवती को उसके यौन शोषण का विरोध करने पर चार व्यक्तियों ने चलती ट्रेन से नीचे धकेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 63 किमी दूर मद्दूर में युवती को यशवंतपुर-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से नीचे धकेल दिया गया जिससे वह 24 फीट नीचे शिमशा में सूखी नदी पर जा गिरी। इस युवती को मांड्या इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है। उसके सिर, रीढ़ की हड्डी और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। मैसूर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन्ना ने बताया कि इस सिलसिले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। युवती बेंगलुरु में एक कपड़ा फैक्टरी में दर्जी का काम करती है। वह अपनी दादी से मिलने के लिए छुट्टी लेकर मैसूर जा रही थी।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:25 PM
घाना के राष्ट्रपति मिल्स का असामयिक निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17342&stc=1&d=1343294728

अकरा। पश्चिम अफ्रीकी देश घाना के राष्ट्रपति जॉन अट्टा मिल्स का असामयिक निधन हो गया है। वह 68 वर्ष के थे। राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मिल्स ने गत शनिवार को अपना जन्म दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि मिल्स का असामयिक और अचानक निधन देश के लिए बड़ी दुखद घड़ी है। हमें यह घोषणा करते हुए बहुत पीड़ा हो रही है। वह मंगलवार की सुबह थोड़ी देर के लिए बीमार पड़े और उसके बाद अचानक उनका निधन हो गया। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि मिल्स ने अफ्रीका में स्थिर लोकतंत्र के संचालन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वाहवाही लूटी। उनके निधन की घोषणा के कुछ देर बाद ही उपराष्ट्रपति जॉन ड्रेमानी महामा (53) ने बतौर राष्ट्राध्यक्ष शपथ ग्रहण की। घाना में आगामी दिसम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और तब तक महामा तेल, नारियल और सोने के बड़े उत्पादक इस देश के कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रपति के एक सहायक ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि मिल्स ने गत सोमवार को शरीर में दर्द होने की शिकायत की थी। उसके बाद मंगलवार को अचानक उनका निधन हो गया।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:26 PM
मुगाबे चुनाव परिणामों को करेंगे स्वीकार

वेलिंग्टन। जिम्बाब्वे के प्रधानमंत्री मोर्गन त्स्वेंगिराई ने कहा है कि लंबे समय तक शासन करने वाले राबर्ट मुगाबे यदि अगला चुनाव हार जाते हैं तो वह सत्ता छोड़ने के लिए तैयार हैं। त्स्वेंगिराई ने बुधवार को न्यूजीलैंड में यह टिप्पणी की। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने की अपील करने के लिए विभिन्न देशों के दौरे के तहत न्यूजीलैंड आए हुए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि शुक्रवार को नए संविधान का मसौदा तैयार किए जाने के बाद अगले12 महीने के भीतर स्वतंत्र चुनाव होंगे। त्स्वेंगिराई ने कहा कि मुगाबे परिणामों को स्वीकार करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें इस बात का कोई कारण नजर नहीं आता कि मुगाबे देश को एक और संकट में डालेंगे। त्स्वेंगिराई ने वर्ष 2008 के विवादित चुनाव में मुगाबे के मुकाबले जीत हासिल की थी। इस चुनाव के बाद हिंसा भड़क उठी थी और दोनों सत्ता साझेदारी प्रबंधन समझौते पर राजी हो गए थे।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:27 PM
फिलिपीन की पूर्व नेता अरोयो को जमानत मिली

मनीला। फिलिपीन की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ग्लोरिया अरोयो को यह कहते हुए जमानत दे दी कि उन पर लगे मतदान में जालसाजी करने के आरोप कमजोर हैं। इन आरोपों के सिलसिले में अरोयो आठ माह तक जेल में भी रह चुकी हैं। पेसी सिटी की क्षेत्रीय अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है। अदालत ने कहा कि अरोयो को सेना के अस्पताल से दस लाख पेसो (करीब 23,800 डॉलर) की जमानत राशि देने पर ही रिहा किया जा सकता है। फिलहाल अरोयो सेना के अस्पताल में ही बंद हैं। अदालत ने कहा कि अदालत को लगता है कि अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि आरोपी अरोयो की ओर से कोई साजिश रची गई। इसके आधार पर आरोपी ग्लोरिया मैकपैगल अरोयो को जमानत की राशि का भुगतान करने की अनुमति दी जाती है। बहरहाल, अदालत ने कहा कि वह देश छोड़ कर नहीं जा सकतीं। अरोयों (65 वर्ष) को नवंबर में आव्रजन अधिकारियों ने मनीला हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। तब वह देश छोड़ कर जाने वाली थीं।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:29 PM
सोनिया का रायबरेली दौरा आज से

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पहुंचेंगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया अपने दौरे के पहले दिन गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे रायबरेली के फिरोज गांधी डिग्री कालेज सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 ब (लखनऊ-रायबरेली-इलाहाबाद प्रखंड) के सुदृढ़ीकरण तथा उसे चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास करेंगी। उन्होंने बताया कि शिलान्यास के बाद सोनिया उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी करेंगी। शाम को वह एक रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। सोनिया अपने दौरे के दूसरे दिन 27 जुलाई को सुबह सवा आठ से सवा 10 बजे तक आम जनता तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। उसके बाद पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे वह रायबरेली कचहरी के बचत भवन में अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:29 PM
प्रतिदिन 20 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य फिलहाल संभव नहीं : जोशी

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि प्रतिदिन 20 किलोमीटर सड़क निर्माण के लक्ष्य को फिलहाल हासिल करना संभव नहीं है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सी. पी. जोशी ने कहा कि यदि सभी कुछ सही रहा, तो हम अगले तीन साल तक हर साल 9,500 किलोमीटर सड़क निर्माण के ठेकों का आवंटन करेंगे। तब हम प्रतिदिन 20 किलोमीटर के सड़क निर्माण लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। यह पूछे जाने पर उनसे पहले कमलनाथ द्वारा तय किया गया यह लक्ष्य कहीं अतिमहत्वाकांक्षी तो नहीं है, जोशी ने कहा कि अच्छे विचारों के साथ हमने यह लक्ष्य घोषित किया था। कमलनाथ ने अगले पांच साल में 35,000 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा की थी, जो प्रतिदिन 20 किलोमीटर बैठती है। कमलनाथ अब शहरी विकास मंत्री हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकण (एनएचएआई) के तहत फिलहाल प्रतिदिन 10 से 12 किलोमीटर सड़क निर्माण हो रहा है। एनएचएआई 76,000 किलोमीटर के राजमार्ग का कामकाज देखता है। वित्त वर्ष 2011-12 में उसने 7,957 किलोमीटर सड़क निर्माण के ठेके दिए। जोशी ने कहा कि इस साल हमने 9,500 किलोमीटर के ठेके देने का लक्ष्य रखा है। बुनियादी क्षेत्र के मंत्रालयों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सड़क निर्माण सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाआें में 2 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य तय किया है। इससे पहले इसी साल एक संसदीय समिति ने कहा था कि प्रतिदिन 20 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य एक ‘दूर की कौड़ी’ है।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:30 PM
जरदारी मामला : पाक सुप्रीम कोर्ट ने समय सीमा दो सप्ताह के लिए बढ़ाई

इस्लामाबाद। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ रिश्वत के मामलों को खोलने के वास्ते स्विस प्रशासन से संपर्क करने के लिए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को और दो सप्ताह की मोहलत दे दी गई। इसी मामले के चलते अशरफ के पूर्ववर्ती गिलानी को अपने पद से हाथ धोना पड़ा था। शीर्ष अदालत ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के अपने निर्देशों की अनुपालना करने के लिए बुधवार तक का समय दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल इरफान कादिर ने मामले की सुनवाई ईद उल फितर के बाद तक के लिए स्थगित किए जाने की अपील की, लेकिन न्यायाधीश आसिफ सईद खान खोसा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय पीठ ने उनकी अपील को नामंजूर कर दिया और मामले को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। कादिर ने पीठ में खोसा की मौजूदगी पर भी यह कहते हुए सवाल उठाया कि वह पूर्वाग्रह से पीड़ित हैं। उन्होंने, खोसा से खुद ही पीठ से अलग होने के लिए कहा, लेकिन उनकी इस अपील को भी नामंजूर कर दिया गया। खोसा ने कहा कि यदि उनका कोई पूर्वाग्रह होता तो वह तत्काल पीठ छोड़ देते। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे देश को नुकसान पहुंचे या लोकतांत्रिक प्रक्रिया पटरी से उतरे। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश लोकतंत्र के साथ हैं और उसे मजबूत करना चाहते हैं। खोसा ने कहा कि आप मेरे खिलाफ पूर्वाग्रह से पीड़ित होने का आरोप कैसे लगा सकते हैं। खोसा ने कहा कि न्यायाधीश राष्ट्रपति का उतना ही सम्मान करते हैं जितना कोई और करता है, लेकिन अटार्नी जनरल ने कहा कि वह 12 जुलाई के सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश से चिंतित हैं जिसमें प्रधानमंत्री से मामलों को पुन: खोलने और अदालत में इस निर्देश की अनुपालना रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया था। अटार्नी जनरल ने आगे कहा कि सरकार अदालत के 12 जुलाई के आदेश की समीक्षा की अपील करते हुए समीक्षा याचिका दाखिल करने की इच्छुक है। खोसा ने इस पर कहा कि सरकार आठ अगस्त तक अपील दाखिल कर सकती है। 12 जुलाई के अपने आदेश में शीर्ष अदालत ने प्रधानमंत्री अशरफ को उसके आदेश की 25 जुलाई तक अनुपालना किए जाने का निर्देश दिया था। साथ ही आदेश में चेतावनी दी गई थी कि यदि प्रधानमंत्री कार्रवाई करने में विफल रहे तो अदालत संविधान और कानून के तहत उचित कार्रवाई करने की पहल कर सकती है। इसी मामले के चलते पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अपने पद से हाथ धोना पड़ा था। गिलानी ने भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोले जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार कर दिया था जिसके चलते अप्रेल में उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया। मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने इसके बाद गिलानी को पांच साल के लिए अयोग्य करार दे दिया था। अदालत दिसंबर, 2009 से ही राष्ट्रपति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार पर दबाव डालती आ रही है। उस समय अदालत ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ द्वारा जारी उस आम माफी को खारिज कर दिया था जिससे जरदारी तथा आठ हजार से अधिक अन्य लोगों को फायदा मिला था।
सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और कुछ कानूनी विशेषज्ञों ने सुप्रीम कोर्ट पर केवल जरदारी के खिलाफ मामलों को तवज्जो दिए जाने के कारण पूर्वाग्रह से पीड़ित होने का आरोप लगाया था। सरकार का लगातार यही कहना था कि वह राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ मामलों को खोलने के लिए स्विस प्रशासन को नहीं कह सकती क्योंकि उन्हें पाकिस्तान तथा विदेशों में छूट प्राप्त है। बुधवार की अदालती कार्यवाही के दौरान अटार्नी जनरल ने अदालत से देश की तरक्की के लिए सरकार से किसी प्रकार के टकराव से बचने की अपील की। इस पर न्यायाधीश खोसा ने कहा कि शीर्ष अदालत किसी को उसके पद से हटाना नहीं चाहती। पीठ ने इसके साथ ही सरकार और न्यायपालिका के बीच किसी प्रकार के तनाव के संकेतों को भी खारिज करने का प्रयास किया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री को दिए गए अपने निर्देशों की समीक्षा करने की सरकार की अपील को खारिज कर दिया था। अदालत के पंजीयक के कार्यालय को सौंपे गए लिखित जवाब में सरकार ने कहा था कि संघीय कैबिनेट ने मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन से संपर्क करने के संबंध में कोई फैसला नहीं किया है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री कैबिनेट के फैसलों का अनुसरण करते हैं जिसने अभी तक उन्हें राष्ट्रपति के खिलाफ मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र लिखने के संबंध में कोई सलाह नहीं दी है। सरकार ने कहा है कि नया ‘अदालत की अवमानना अधिनियम’ पारित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने का विकल्प पहले ही समाप्त हो चुका है। नया कानून शीर्ष सरकारी पदाधिकारियों को उनकी कार्यकारी गतिविधियों के लिए अवमानना के आरोप से संरक्षण प्रदान करता है। सरकार ने स्विट्जरलैंड में भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने का प्रधानमंत्री को निर्देश देने वाले अपने आदेश की समीक्षा करने को भी कहा है। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को 25 जुलाई तक अपने आदेश की अनुपालना करने को कहा था। अदालत ने चेतावनी दी थी कि यदि प्रधानमंत्री उसके निर्देशों पर कार्रवाई करने में विफल रहे तो अदालत संविधान और कानून के तहत उनके खिलाफ कोई भी उचित कार्रवाई कर सकती है। इसी मामले के चलते अशरफ के पूर्ववर्ती यूसुफ रजा गिलानी को पद गंवाना पड़ा था।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:32 PM
आपूर्ति मार्ग फिर खोलने पर नाटो से समझौते को अंतिम रूप दे रहा है पाक

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17343&stc=1&d=1343295108

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने संसद की एक महत्वपूर्ण समिति को बताया कि सरकार अफगानिस्तान के आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने के लिए नाटो के साथ समझौतों को अंतिम रूप दे रही है। खार ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा की संसदीय समिति को अमेरिका और नाटो के साथ सरकार की बातचीत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समिति को अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने पिछले साल नवंबर में नाटो हवाई हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिकों के मारे जाने पर अमेरिका की ओर से माफी मांगे जाने के बाद पिछले सात महीनों से बंद आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने के सरकार के फैसले से भी समिति को अवगत कराया। समिति के सदस्यों ने जल्दबाजी में और पाकिस्तान की जमीन पर ड्रोन हमले रोकने की अमेरिका की गारंटी के बिना आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलने के प्रति आपत्ति जताई।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:33 PM
जनरल त्लास ने सीरियाई एकजुटता का आव्हान किया

बेरूत। सीरिया के जनरल मनाफ त्लास ने वहां के लोगों का आव्हान किया है कि एकजुट हों और राष्ट्रपति बशर अल असद के बाद के सीरिया के लिए निर्माण शुरू करें। सरकार से अलग होने के बाद वे पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं। त्लास ने सऊदी अरब के अल अरबिया चैनल पर पहले से तैयार बयान पढ़ा। उन्होंने सीरियाई लोगों से आव्हान किया कि असद के बाद देश की सेवा के लिए वे एकजुट हों और असंभव को संभव करके दिखाएं ताकि सीरिया की एकता सुनिश्चित की जा सके और एक नए सीरिया का निर्माण पक्का किया जा सके। छह जुलाई को असद से अलग होने वाले त्लास ने कहा कि वह देश के इस कठिन समय में (सीरियाई) लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं जबकि निर्दोष लोगों का खून बहाया जा रहा है और उनका अपराध सिर्फ इतना है कि उन्होंने स्वतंत्रता के लिए आव्हान किया था। उन्होंने कहा कि नए सीरिया का निर्माण बदले, बहिष्कार या एकाधिकार पर आधारित नहीं होना चाहिए। त्लास ने कहा कि वह सीरियाई अरब सेना के एक बेटे के नाते बोल रहे हैं जिसने असद सरकार के भ्रष्ट और आपराधिक तरीकों को खारिज कर दिया। इससे पहले छह जुलाई को असद सरकार के नजदीकी सूत्रों ने बताया था कि जनरल त्लास ने उनका साथ छोड़ दिया है और बाद में फ्रांस के विदेश मंत्री ने इसकी पुष्टि की ।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:33 PM
एक्यूआईएम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं सशस्त्र इस्लामिक समूह

गाओ (माली)। उत्तरी माली शहर पर कब्जा करने वाले सभी सशस्त्र इस्लामी समूह ‘अल कायदा इन दी इस्लामिक मगरिब’ (एक्यूआईएम) के तहत काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय सुरक्षा सूत्रों ने इस आशय का दावा किया है। उत्तरी माली के प्रमुख शहरों और प्रशासनिक क्षेत्रों पर मार्च महीने से ही अंसार दीन (आस्था के रक्षक) तथा मूवमेंट फोर वननेस एंड जिहाद इन वेस्ट अफ्रीका (एमयूजेएओ) का कब्जा है। इन शहरों में टिम्बकटू, किदाल तथा गाओ भी शामिल हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि हर शहर में उत्तर अफ्रीकी अल कायदा के समूह काम कर रहे हैं और तमाम घटनाओं को एक दूसरे के साथ मिलकर अंजाम दे रहे हैं। एक सुरक्षा सूत्र ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि एक्यूआईएम गिरगिट की प्रकृति का है जो हमेशा स्थानीय रंग में रंग कर काम करता है ताकि वह स्थानीय जिहादियों के साथ मिलकर अपनी साजिशों को अंजाम देता रहे और उस पर किसी प्रकार का शक भी नहीं किया जा सके। एक अन्य सूत्र ने बताया कि वे हर चीज का प्रबंध करते हैं, खाना, सैन्य प्रशिक्षण, खुफिया और वैचारिक प्रशिक्षण। हमें गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। हजारों युवकों को एमयूजेएओ या अंसार दीन के नाम पर भर्ती किया जाता है लेकिन वास्तव में वे एक्यूआईएम के लड़ाके हैं।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:38 PM
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई चौथा विश्वयुद्ध : राष्ट्रपति

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17344&stc=1&d=1343295467

नई दिल्ली। देश के नए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई चौथा विश्व युद्ध है और यह विश्व युद्ध इसलिए है क्योंकि यह बला अपना शैतानी सिर दुनिया में कहीं भी उठा सकती है। प्रणव ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद कहा कि अभी युद्ध का युग समाप्त नहीं हुआ है। हम चौथे विश्व युद्ध के बीच में हैं। तीसरा विश्वयुद्ध शीतयुद्ध था, परंतु 1990 के दशक की शुरुआत में जब यह युद्ध समाप्त हुआ उस समय तक एशिया, अफ्रीका और लातिन अमेरिका में बहुत गर्म माहौल था। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई चौथा विश्व युद्ध है और यह विश्व युद्ध इसलिए है क्योंकि यह बुराई अपना शैतानी सिर दुनिया में कहीं भी उठा सकती है। प्रणव ने कहा कि दूसरे देशों को इसकी (आतंकवाद की) जघन्यता तथा खतरनाक परिणामों के बारे में बाद में पता लगा जबकि भारत को इस युद्ध का सामना उससे कहीं पहले से करना पड़ रहा है।
प्रणव ने कहा कि भारत के लोगों ने घावों का दर्द सहते हुए परिपक्वता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। जो हिंसा भड़काते हैं और घृणा फैलाते हैं, उन्हें एक सच्चाई समझनी होगी। वर्षों के युद्ध के मुकाबले शांति के कुछ क्षणों से कहीं अधिक उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। भारत आत्मसंतुष्ट है और समृद्धि के ऊंचे शिखर पर बैठने की इच्छा से प्रेरित है। यह अपने इस मिशन में आतंकवाद फैलाने वाले खतरनाक लोगों के कारण विचलित नहीं होगा। काली भव्य अचकन और सफेद झक चूड़ीदार पायजामे में प्रणव मुखर्जी ने जैसे ही शपथ पूरी की, कक्ष में बैठे सभी लोगों ने मेजें थपथपाकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। सेना ने उन्हें 21 तोपों की सलामी दी, जिसकी आवाज केन्द्रीय कक्ष में साफ सुनाई दे रही थी। बाद में घोड़े पर सवार राष्ट्रपति के अंगरक्षक उन्हें अपनी सुरक्षा में काली लिमोजिन कार में बैठाकर राष्ट्रपति भवन ले गए। अपने भाषण में राष्ट्रपति ने कहा कि गरीबी के अभिशाप को खत्म करना है और युवाओं के लिए ऐसे अवसर पैदा करने हैं, जिससे वे हमारे भारत को तीव्र गति से आगे लेकर जाएं। भूख से बड़ा कोई अपमान नहीं है। सुविधाओं को धीरे-धीरे नीचे तक पहुंचाने के सिद्धांतों से गरीबों की न्यायसंगत आकांक्षाओं का समाधान नहीं हो सकता। हमें उनका उत्थान करना होगा जो सबसे गरीब हैं ताकि गरीबी शब्द आधुनिक भारत के शब्दकोष से मिट जाए।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा विकास वास्तविक लगे इसके लिए जरूरी है कि हमारे देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को महसूस हो कि वह उभरते भारत की कहानी का एक हिस्सा है। बाद में उनके भाषण का हिन्दी अनुवाद उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पढ़ा। प्रणव ने कहा कि मेरी राय में शिक्षा वह मंत्र है जो भारत में अगला स्वर्ण युग ला सकता है। हमारे प्राचीनतम ग्रन्थों में समाज के ढांचे को ज्ञान के स्तम्भों पर खड़ा किया गया है। हमारी चुनौती है ज्ञान को देश के हर एक कोने में पहुंचाकर इसे एक लोकतांत्रिक ताकत में बदलना। भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी पद का भार व्यक्ति के सपनों पर भारी पड़ जाता है। भ्रष्टाचार एक ऐसी बुराई है जो देश की मनोदशा में निराशा भर सकती है और इसकी प्रगति को बाधित कर सकती है। हम कुछ लोगों के लालच के कारण अपनी प्रगति की बलि नहीं दे सकते। भाषण का अंत उन्होंने स्वामी विवेकानंद के सुप्रसिद्ध रूपक से किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत का उदय होगा। शरीर की ताकत से नहीं, बल्कि मन की ताकत से। विध्वंस के ध्वज से नहीं बल्कि शांति और प्रेम के ध्वज से। अच्छाई की सारी शक्तियों को इकट्ठा करें। यह न सोचें कि मेरा रंग क्या है, हरा नीला अथवा लाल बल्कि सभी रंगों को मिला लें और सफेद रंग की प्रखर चमक पैदा करें जो प्यार का रंग है। प्रणव ने राष्ट्रपति पद की शपथ अंगे्रजी में ली। इससे पहले राष्ट्रपति भवन से चलकर निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रणव का काफिला संसद भवन परिसर पहुंचा। वहां पहुंचने पर कपाड़िया, अंसारी और मीरा कुमार ने उनका स्वागत किया और उन्हें साथ लेकर केंद्रीय कक्ष गए।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:41 PM
ब्रिटिश विश्वविद्यालय ने प्रणब के राष्ट्रपति बनने का किया स्वागत

लंदन। एक अग्रणी विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी आफ वोल्वेरहैम्प्टन’ ने राजनीति के जाने-माने दिग्गज और अपने एक मानद स्नातक प्रणब मुखर्जी के भारत का नया राष्ट्रपति बनने का स्वागत किया है। भारत के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले मुखर्जी को मई, 2011 में नई दिल्ली में एक समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से ‘डॉक्टर्स आफ लैटर्स’ की मानद उपाधि दी गई थी। इस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति लॉर्ड स्वराज पॉल भी मौजूद थे। मुखर्जी को भेजे गए अपने बधाई संदेश में पॉल ने कहा है कि इस बात को लेकर विश्वविद्यालय अत्यन्त प्रसन्न है कि हमारे एक मानद स्नातक प्रणब मुखर्जी भारत के अगले राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का भारत से गहरा रिश्ता है और भारतीय समाज तथा अंतर्राष्ट्रीय मामलों में मुखर्जी के उल्लेखनीय योगदान के लिए हमने उन्हें मानद उपाधि प्रदान की। ब्रिटेन स्थित कापारो समूह के अध्यक्ष लॉर्ड पॉल ने मुखर्जी की सफलता की कामना करते हुए कहा कि यह उस व्यक्ति के लिए बड़ी जीत है जिसका राजनीति में शानदार कॅरियर रहा, जिसने सरकार में लगभग सभी विभागों का जिम्मा संभाला और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिसे आदर दिया जाता है। संस्थान की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुखर्जी को जब विश्वविद्यालय ने मानद उपाधि प्रदान की थी, तब वह भारत के वित्त मंत्री और लोकसभा में सदन के नेता थे।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:43 PM
भारत को एफ-22 की किसी संभावित बिक्री की जानकारी से पेंटागन का इंकार

वाशिंगटन। पेंटागन ने कहा है कि उसे भारत को एफ-22 लड़ाकू विमानों की किसी संभावित बिक्री की जानकारी नहीं है। पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया मुझे भारत को एफ-22 की संभावित बिक्री के बारे में जानकारी नहीं है। लिटिल से जब एफ-22 की भारत को संभावित बिक्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे अलग जानकारी मिलेगी तो मैं आपको बता दूंगा। एक सीट वाले एफ-22 रैपटर में दो इंजन है और युद्धक तकनीक आधारित यह विमान पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। इसे हवा में मार करने वाले श्रेष्ठ लड़ाकू विमान के तौर पर बनाया गया था लेकिन इसकी अतिरिक्त क्षमता जमीन पर हमला करने, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और खुफिया संकेतों में भी है। जापान और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के एफ-22 में दिलचस्पी दिखाए जाने के बावजूद अमेरिकी संघीय कानून द्वारा इसका निर्यात वर्जित है।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:44 PM
ओबामा ने भारतीय अमेरिकी को महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक और भारतीय अमेरिकी को महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान किया है। उन्होंने रानी रामास्वामी को प्रतिष्ठित नेशनल कौंसिल आन दी आर्ट्स की सदस्य नियुक्त किया है। दर्जन भर से अधिक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियों की घोषणा करते हुए ओबामा ने एक बयान में कहा कि हम अमेरिका के समक्ष बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और ऐसे में ये समर्पित और कुशल लोग मेरे प्रशासन में गुणात्मक वृद्धि करेंगे । मुझे आने वाले समय में इन लोगों के साथ मिलकर काम करने का इंतजार है। रागमाला डांस कंपनी की संस्थापक और सह कला निदेशक रामास्वामी 1978 से ही एक प्रमुख कोरियोग्राफर , नृत्यांगना और भरतनाट्यम की गुरु रही हैं। उनके काम को वाकर आर्ट सेंटर, अमेरिकन कम्पोजर फोरम और मिनियोपोलिस इंस्टीट्यूट आफ आर्ट्स ने भी सराहा है। कैनेडी सेंटर फार दी परफोर्मिंग आर्ट्स , दी अमेरिकन डांस फेस्टिवल और नेशनल सेंटर फोर दी परफोर्मिंग आर्ट्स मुंबई में भी प्रमुखता से अपने कार्यक्रम पेश कर चुकी हैं। उन्हें14 मैकनाइट फैलोशिप, बुश फाउंडेशन कोरियोग्राफी फैलोशिप और आर्ट्स इंटरनेशनल की आर्टिस्ट एक्सप्लोरेशन फंड जैसे पुरस्कार और फैलोशिप प्रदान की गई हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी आॅफ मद्रास से फाइन आर्ट्स में बीए किया था।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:44 PM
चीनी चुनौती से निपटने के लिए भारत के साथ बेहतर रिश्ते जरूरी : रोमनी

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश नीति के लिए चीन को एक बड़ी चुनौती मानते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने कहा है कि अगर वे राष्ट्रपति बनतें हैं तो चीनी प्रभाव को कम करने के लिए भारत से अपने सम्बंध मजबूत करेंग। विदेशी युद्धों के शहीदों की स्मृति में नवादा में आयोजित अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए रोमनी ने माना कि एक सुरक्षित और स्थाई विश्व के लिए चीन के साथ साझेदारी जरूरी है लेकिन उन्होंने बीजिंग पर यह आरोप भी लगाया कि वह कई मसलों पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को धोखा दे रहा है। साथ ही रोमनी ने ओबामा पर इस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने का आरोप लगाया। रोमनी ने कहा कि इस मसले पर ओबामा ने न कुछ किया है न ही वे करेंगे। मैं इस दिशा में काम करूंगा। चीन के बारे में रोमनी ने कहा कि उभरते चीन को लेकर कई चुनौतियां हैं। वह अपनी सरकार के हितों का तो ध्यान रखता है लेकिन चीनी जनता के अधिकारों की अवहेलना करता है। इसके अलावा अमेरिका के साथ व्यापार करते हुए वह पेटेंट नियमों और कॉपीराइट कानूनों का भी उल्लंघन करता है। गलत फायदा उठाने के लिए वह अपनी मुद्रा का भी अवमूल्यन करता रहा है। अपने चुनावी अभियान के घोषणा पत्र में रोमनी ने वादा किया कि चुने जाने पर वह ऐसे कदम उठाएंगे ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में चीन एक जिम्मेदार प्रतिभागी बने। साथ ही उन्होंने वादा किया कि वे चीन में लोकतांत्रिक सुधारों की मांग करने वाले नागरिक समाज समूहों को समर्थन देंगे।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:45 PM
रोमनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा लीक मामले की जांच का आव्हान किया

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने गोपनीय राष्ट्रीय सुरक्षा सूचना लीक होने के मामले की जांच का आव्हान करने के साथ ही आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगाने वाली यह घटना व्हाइट हाउस द्वारा राजनीतिक रूप से प्रेरित है। रोमनी ने रिनो में अपने विदेश नीति सम्बंधी प्रमुख भाषण में कहा कि यह अवमानना का कृत्य है। इसने हमारे राष्ट्रीय हितों के साथ विश्वासघात किया है। इसने युद्ध के मैदानों में डटे हमारे बंधुओं की सुरक्षा से समझौता किया है और यह घटना विशेष कौंसिल द्वारा पूर्ण तथा त्वरित जांच की मांग करती है। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि ओबामा द्वारा नियुक्त किए गए लोगों को क्या ओबामा के व्हाइट हाउस ‘सूचना लीक ’मामले की जांच के लिए जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए। रोमनी ने मांग की कि जिसने भी प्रशासन को राजनीतिक फायदा पहुंचाने के लिए गोपनीय सूचनाएं मीडिया को मुहैया कराई, उसे बेनकाब करने के साथ ही, बर्खास्त और दंडित किया जाना चाहिए। रोमनी ने इस सम्बंध में ओबामा को निशाना बनाने के लिए सीनेट की खुफिया समिति की अध्यक्ष डायने फिनस्टैन की रिपोर्ट का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने व्हाइट हाउस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है ।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:45 PM
चुनाव जीतने पर ईरान को किसी भी कीमत पर परमाणु शक्ति बनने से रोकेंगे: रोमनी

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार मिट रोमनी ने कहा है कि चुनाव जीतने पर वह किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु शक्ति बनने से रोकेंगे। रोमनी के प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि चुने जाने पर अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में वह पूर्वी भूमध्यसागर और फारस की खाड़ी में विमानवाहक कार्यबलों की लगातार मौजूदगी बनाए रखने के आदेश देंगे ताकि सैन्य विकल्प भी मौजूद रहें। बयान में यह भी कहा गया कि रोमनी कि अरब सहयोगियों के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने के अलावा खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान और सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए इसराइल के साथ बातचीत भी शुरू करेंगे। रोमनी ने मंगलवार को नेवादा में विदेश नीति से संबंधित अपने बयान में ईरान के परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम को पूरी तरह से रोके जाने की बात कही थी। ब्रिटेन, इसराइल और पोलैंड के दौरे पर रवाना होने से पहले रोमनी ने कहा था कि वर्तमान में विश्व में ईरान के परमाणु हथियार संपन्न होने से बड़ा कोई खतरा नहीं है। रोमनी ने कहा कि ईरान को यह पता होना चाहिए कि अमेरिका और उसके सहयोगी इस तरह के महत्वपूर्ण लक्ष्यों के लिए एकमत हैं। उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका के सभी लोगों के समक्ष प्रण लेता हूं कि अगर मैं कमांडर इन चीफ बना तो मैं इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी सभी कदम उठाउंगा। प्रचार के दौरान जारी बयान के अनुसार रोमनी पूर्वी यूरोप में मिसाइल रक्षा प्रणाली को समय से पूरा करने की प्रतिबद्धता दिखाएंगे।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:46 PM
रोमनी ने 2014 तक अफगानिस्तान को पूर्ण सुरक्षा जिम्मेदारी सौंपने की जताई प्रतिबद्धता

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने कहा है कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो वर्ष 2014 के अंत तक अफगान सुरक्षा बलों को सफलतापूर्वक सुरक्षा जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नेवादा में मंगलवार को अपने प्रमुख विदेश नीति भाषण में रोमनी ने कहा कि बतौर राष्ट्रपति, अफगानिस्तान में मेरा लक्ष्य वर्ष 2014 के अंत तक सफलतापूर्वक तरीके से सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान सुरक्षा बलों को सौंपना होगा। मैं जमीनी स्तर पर हालातों का मूल्यांकन करूंगा और हमारे सैन्य कमांडरों की बेहतर सलाहों पर गौर करूंगा। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका कर्तव्य अपनी राजनीतिक संभावनाएं न होकर राष्ट्र की सुरक्षा और जवानों की सुरक्षा हो। रोमनी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया कि वह यह मानकर चलते हैं कि जो भी उनके फैसले से असहमति रखता है वह अनंत काल तक युद्ध को चलाने की वकालत कर रहा है। हालांकि उनके भाषण में पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं था लेकिन इस मौके पर जारी एक घोषणापत्र में कहा गया है कि वह आतंकवादी ताकतों और पाकिस्तानी सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसियों के बीच किसी भी प्रकार के सम्बंध को समाप्त करने के लिए इस्लामाबाद के साथ मिलकर काम करेंगे । घोषणापत्र में कहा गया है कि वह (रोमनी) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को यह स्पष्ट कर देंगे कि अमेरिकी प्रतिबद्धता के जवाब में उन्हें अपनी सरकार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना होगा, अफगानिस्तान के संविधान की जरूरत के अनुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों का सम्मान करना होगा और आतंकवाद को हवा देने वाले मादक पदार्थो की तस्करी के कारोबार से लड़ने के अमेरिकी प्रयासों में सहयोग करना होगा।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:46 PM
निचले असम में फिर हुईं झड़पें

कोकराझार। निचले असम में अल्पसंख्यक प्रवासियों तथा बोडो आदिवासियों के बीच बुधवार को फिर झड़पें होने और आगजनी की खबरें हैं। हिंसा से प्रभावित कोकराझार जिले में देखते ही गोली मार देने का आदेश प्रभावी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चिरांग जिले के दूरस्थ गांवों में झड़पें होने और आगजनी की खबरें हैं। यहां रात्रि में कर्फ्यू जारी है। धुबरी जिले में भी रात्रि में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। असम का शेष देश से रेल संपर्क कटा हुआ है क्योंकि राज्य में ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। असम जा रहे कई यात्री असम और अन्य जगहों से लगने वाली पश्चिम बंगाल की सीमा पर कूचबिहार में भटक रहे हैं। खाने और पीने के पानी का संकट होने की भी खबरें हैं जिसकी वजह से यात्रियों ने विरोध जताया। आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या 32 बताई जाती है, लेकिन चिरांग के उपायुक्त उपेंद्र्रनाथ बोरा ने बताया कि तीन और शव मिलने की खबर है जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हिंसा से करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं और कोकराझार, चिरांग और धुबरी में 125 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सेना की 21वीं माउंटेन डिवीजन का 18वां कॉलम हिंसाग्रस्त जिलों की ओर जा रहा है। असम विधानसभा का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेगा।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:47 PM
तनाव कम करने के लिए अमेरिका, अफगान-पाक दोनों के साथ काम कर रहा है

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है कि दक्षिण एशिया में दो पड़ोसी देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव को कम करने के लिए अमेरिका इन दोनों ही देशों के साथ काम कर रहा है। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान-पाक सीमा पर हिंसा को कम करने के लिए हम दोनों ही देशों के साथ काम कर रहे हैं। हम अफगान सरकार के साथ लगातार संपर्क में तो हैं ही साथ ही हमने सीमा पार से उसके खिलाफ काम करने वाले शत्रु देश पर भी दबाव बनाया है। लिटिल ने बताया कि वे पाकिस्तान के साथ सहयोग की स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सुधार हो रहा है। पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री और अफगानिस्तान के लिए पाक विदेश नीति के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि नए प्रधानमंत्री के कारण पाक विदेश नीति में कुछ बदलाव आएगा।

Dark Saint Alaick
26-07-2012, 02:48 PM
असद शासन के लिए सत्ता परिवर्तन करने को नहीं हुई देर : हिलेरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17345&stc=1&d=1343296114

वाशिंगटन। सीरिया में विपक्ष के मजबूत होने सम्बंधी खबरों को अच्छा बताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि असद शासन को देश में सुनियोजित तरीके से सत्ता परिवर्तन करने के लिए अभी भी देर नहीं हुई है। हिलेरी ने मंगलवार को कहा कि हम मानते हैं कि असद शासन को सुनियोजित तरीके से सत्ता परिवर्तन करने के लिए अभी भी देर नहीं हुई है। अब तक जो गंभीर बातचीत नहीं हुई है, उसे शुरू कर हिंसा समाप्त करने का तरीका खोजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी राय में यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि बहुत अच्छी तरह संगठित एवं अपनी उपस्थिति का दायरा बढ़ाते विपक्षी लड़ाके एक संदेश भेजें कि किसी भी तरह का बदला न लेना सीरिया की जनता के हित में है न कि किसी समूह के हित में। बदले की कार्रवाई से जो हिंसा होगी वह वर्तमान हालात से कहीं भीषण होगी। हिलेरी ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे काम में बेहतर सामंजस्य जरूरी है, खास कर शरणार्थियों के मामले में। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस पर विशेष रूप से ध्यान दे रहा है। हिलेरी ने कहा कि वाशिंगटन सीरिया में संघर्ष समाप्त करने के लिए जॉर्डन, लेबनान, तुर्की और इराक जैसे देशों के साथ मिल कर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका मानता है कि सीरिया में हो रहे घटनाक्रम का किसी को भी फायदा नहीं उठाना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि सुरक्षा परिषद में रूस और चीन हमारे साथ आगे बढ़ सकें, इसका तरीका खोजने के लिए हमने बहुत कोशिश की। फिलहाल यह काम रूका हुआ है और हमने अपने प्रयास अन्य सहयोगियों के साथ दूसरे क्षेत्रों में लगाए हैं। बहरहाल, हिलेरी ने कहा कि अमेरिका अब भी चाहता है कि सुरक्षा परिषद कोई कदम उठाए क्योंकि उसे लगता है कि वाशिंगटन यह महसूस कर रहा है कि ऐसा करने से सीरिया के लोगों को फायदा होगा और पूरा श्रेय सुरक्षा परिषद को जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं करती तो अमेरिका अरब लीग, सीरिया के मित्रों, संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग, प्रतिबंध कार्यकारी समूह (सैंक्शन्स वर्किंग ग्रुप), पड़ोसी देशों तथा न्याय एवं जवाबदेही इकाई जैसे समूहों के साथ अपने प्रयास तेज कर देगा। हिलेरी ने रूस और चीन की सुरक्षा परिषद में सीरिया पर उनके रूख के लिए आलोचना की और उन पर तीसरी बार वीटो कर सुरक्षा परिषद की कार्रवाई को कमजोर करने का आरोप लगाया।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:01 AM
प्रणव के राष्ट्रपति बनने से बहुत खुश हैं उनकी बड़ी बहन

किरनहार (पश्चिम बंगाल)। प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उनकी बड़ी बहन अन्नपूर्णा देवी बनर्जी ने कहा कि मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। मैं बता नहीं सकती कि आज खितनी खुश हूं। वीरभूम जिले के एक सुदूर गांव स्थित अपने घर में टेलीविजन पर शपथ ग्रहण समारोह देखने वाली अन्नपूर्णा ने कहा कि उन्होंने (प्रणव मुखर्जी) मुझे फोन कर समारोह में शामिल होने का आग्रह किया, लेकिन मैं 82 साल की हूं। मैं जा नहीं सकी। मुझे इसका दुख हुआ, लेकिन मैंने टेलीविजन पर देखा। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित तौर पर रायसीना हिल्स जाऊंगी। वह मुझे वहां ले जाएंगे। मैं आज बहुत, बहुत खुश हूं। मैं इसे बयां नहीं कर सकती। अभी मेरे दिमाग में कई पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। मैं अब उनके यहां आने का इंतजार कर रही हूं। प्रणव की बहन ने कहा कि उनके यहां आने पर वह उन्हें ‘द्विजेंद्र्र ग्रंथावली’ (बांग्ला भाषा के लेखक द्विजेंद्र लाल राय का संकलन) भेंट करेंगी। अन्नपूर्णा ने कुछ साल पहले के उस दिन को याद किया जब उनके भाई प्रणव एक सांसद थे और वे दोनों दिल्ली स्थित बंगले के बरामदे में साथ बैठकर चाय पी रहे थे। वहां से राष्ट्रपति का अस्तबल दिख रहा था। उन्होंने बताया कि घोड़ों की ओर देखते हुए प्रणव ने कहा था कि इन घोड़ों की कितनी मौज है, इन्हें कुछ भी नहीं करना पड़ता और इनकी सेवा भी होती रहती है। काश मैं भी अगले जन्म में इनमें से एक बनूं। अन्नपूर्णा ने गर्व भरे अंदाज में कहा कि मैंने उनसे कहा कि राष्ट्रपति के अस्तबल में एक घोड़ा क्यों, आप एक दिन देश के राष्ट्रपति बनेंगे। आज यह सच हो गया। उन्होंने कहा कि वह अपने भाई से दो चीजें मांगेंगी, अपने गांव किरनहार में एक अच्छा अस्पताल और अच्छी सड़कें।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:01 AM
पेंशन के लालच में पिता का शव छह माह तक घर में रखा

बीजिंग। चीन के बीजिंग में एक पुत्र ने अपने पिता की पेंशन पाने की चाह में उसके शव को करीब छह माह तक घर में छिपा कर रखा और उसकी मौत की भनक अपने सगे-सम्बंधियों को भी नहीं लगने दी। शंघाई डेली ने बुधवार को खबर दी कि दिल का दौरा पड़ने से ली के पिता की इस वर्ष जनवरी में मौत हो गई थी। ली बेरोजगार था और उसके पिता को प्रति माह 27 हजार युआन पेंशन मिलती थी। उसने पुलिस को इस डर से पिता की मौत की खबर नहीं दी कि इससे घर में पेंशन नहीं आ पाएगी। उसने शव को घर में अच्छी तरह छिपा दिया। इसी बीच ली का भाई पिता से मिलने आया। ली ने झगड़ा करके उसे घर से भगा दिया। ली के पडोसियों ने उसके पिता के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह किसी यात्रा पर गए हुए हैं ।पडोसियों ने ली के घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में ली को गिरफ्तार लिया है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:02 AM
इंडोनेशिया के सुमात्रा में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप

बांदा आसेह (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के पश्चिमी तट पर बुधवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकम्पविज्ञानियों ने बताया कि भूकंप के बाद लोग घरों और मकानों से बाहर निकल गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि यह भूकंप सुबह लगभग सात बज कर तीस मिनट पर मेडान से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम स्थित उत्तरी सुमात्रा प्रांत की राजधानी में आया। भूकंप का केन्द्र जमीन से 45 किलोमीटर नीचे केन्द्रित था। भूकंप के कारण तत्काल नुकसान या हताहतों के बारे में कोई खबर नहीं है लेकिन सिमेएलुए के एक निवासी ने बताया कि सुमात्रा के पश्चिम तट से लगभग 150 किलोमीटर (93 मील) एक छोटे द्वीप को भूकंप ने एक मिनट तक हिला कर रख दिया। सिमेएलुए द्वीप की राजधानी के सिनाबर्ग में लोक सेवक 44 वर्षीय अब्दुल करीम ने बताया कि लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। हम लोगों को भूकंप ने एक मिनट तक हिला कर रख दिया। लेकिन यहां पर नुकसान के स्पष्ट कोई संकेत नहीं है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:02 AM
रोमनी के विदेश नीति के मुद्दे पर दिए गए भाषण पर भड़के बिडेन

वाशिंगटन।अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी द्वारा विदेश नीति पर दिए गए भाषण पर कठोर हमला किया है। उन्होंंने कहा है कि यह सिर्फ बयानबाजी और धमकी भरा था। ओबामा के प्रचार अभियान द्वारा जारी एक बयान में बाइडेन ने कहा है कि बुधवार को गर्वनर रोमनी के पास अपने बहुप्रतीक्षित विदेश नीति दृष्टिकोण और एजेंडे को पेश करने का सुनहरा मौका था। उनके पास एक मौका था कि वह बताते कि वह कमांडर इन चीफ की तरह कैसे काम करेंगे। इसके बजाय हम लोग सुन रहे हैं कि गर्वनर रोमनी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं और धमका रहे हैं। वह बिना कोई विकल्प मुहैया कराए राष्ट्रपति की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। ओबामा की विदेश नीति का मजबूती से बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में वह अमेरिका के दुश्मनों से सीधे मुकाबला कर रहे हैं। अल कायदा से टक्कर ले रहे हैं और ओसामा बिन लादेन का खात्मा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ईराक में दायित्वपूर्वक युद्ध समाप्त किया और उनका अफगानिस्तान में भी ऐसा ही करने की योजना है। बाइडेन ने कहा कि ओबामा ने अपने साहसी फैसलों से हमारी अर्थव्यवस्था को ढहने से बचाया और आॅटोमोबाइल क्षेत्र को नई जिंदगी दी, जिससे हम विदेशों में मजबूत हुए हैं। राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व के कारण,ओसामा मारा गया और जनरल मोटर्स जिंदा है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:03 AM
प्रणव दा से जुड़ी यादों में खोए उनके मित्र

विद्यानगर। प्रणव मुखर्जी जब देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले रहे थे, उस समय पश्चिम बंगाल के एक कोने में नए राष्ट्रपति के मित्रों ने उनके साथ बिताए दिनों को याद किया। राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के विद्यानगर कॉलेज के प्रधानाचार्य महादेव सिन्हा ने कहा कि प्रणव दा के वर्ष 1968 में कॉलेज छोड़ देने और बंगला कांग्रेस के एक सदस्य के रूप में सक्रिय राजनीति में शामिल होने पर भी हमारी मित्रता कभी फीकी नहीं पड़ी। इसी कॉलेज में मुखर्जी ने आठ अगस्त, 1963 को राजनीति विज्ञान और इतिहास के लेक्चरर के रूप में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। उनके लिए और कुछ अन्य जैसे कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर प्रोद्युत कुमार मंडल के लिए मुखर्जी मात्र एक फोन कॉल भर की दूरी पर हैं। उन्होंने कहा कि हम अक्सर प्रणव दा से फोन पर बात करते हैं। उन्होंने हमसे तब भी बात की जब वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे। वह कॉलेज की छोटी-छोटी जानकारियां भी जानना चाहते हैं। उनकी याददाश्त शानदार है।
सिन्हा ने कहा कि अपने शीर्ष रैंक और बड़े कद के बावजूद वह एक साधारण आदमी बने रहे। वह अपने पसंदीदा खानों ‘तेलेभाजा’ (सब्जी) और मूरी को हमारे साथ साझा करते थे। उन्होंने कहा कि मुखर्जी कोलकाता की यात्रा के दौरान ‘अड्डेबाजी’ करते थे। उन्होंने कहा कि आम प्रणव दा की एक और कमजोरी है। पूर्व छात्र सुनील गोराई ने कहा कि प्रणव दा का एक शिक्षक के रूप में छात्रों के साथ बहुत अच्छा संबंध था। वह उनके साथ बहुत अच्छे से पेश आते थे और हमेशा समय पर आते थे। मुखर्जी कॉलेज में भारतीय संविधान, भारतीय राजनीति और विदेशी संविधान पढ़ाते थे। वह संचालन मंडल के सदस्य और वर्ष 1965 में उसके उप प्रधानाचार्य बने। बांगला कांग्रेस के 1960 के दशक में शासन के दौरान राज्य में मंत्री रहे हरेंद्रनाथ मजूमदार भारत सभा हाल में मुखर्जी से मिले और उन्हें कालेज में नौकरी दी। मजूमदार वहां पर संचालन मंडल के अध्यक्ष थे। मजूमदार ने ही उन्हें वर्ष 1966 में राजनीति में आने में मदद की और शेष सब कुछ, जैसाकि वह कहते हैं, इतिहास बन गया।
गोराई ने कहा कि यहां पर रहने के दौरान मुखर्जी सप्ताहांत मोबाइल पुस्तकालय के साथ आस-पास के गांवों में जाते हैं। वह शिक्षा के प्रसार के लिए गंभीर प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि कक्षाओं के बाद मुखर्जी नजदीक के विद्यानगर स्कूल में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने जाते थे। मुखर्जी कॉलेज के कमरों में रहते थे और वहां काम करने वाले लोगों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे। विश्वनाथ कुले और चंद्रनाथ बेरा ने इस बात की जानकारी दी जो तब वहां के प्रभारी थे। कॉलेज के नजदीक चाय की दुकान चलाने वाले विामल जाना ने कहा कि प्रणव बाबू अक्सर कक्षाओं के बाद चाय की दुकान पर आते थे और चाय की चुस्की लेते हुए साथी शिक्षकों से चर्चा करते थे। उनके चेहरे पर कभी गुस्सा नहीं देखा। उन्होंने उस कप को संरक्षित करके रखा हुआ है जिससे उनकी छोटी सी दुकान पर मुखर्जी चाय पीते थे। पिछले साल एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रणव दा से मुलाकात की थी। सिन्हा ने कहा कि कॉलेज अगले साल अपना स्वर्ण जयंती मनाएगा और प्रणव दा को आमंत्रित किया गया है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:03 AM
जूमा ने प्रणव को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने प्रणव मुखर्जी को भारत का 13वां राष्ट्रपति बनने की बधाई दी। अपने बधाई संदेश में जूमा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका भारत के साथ उच्च स्तर के संबंध बनाने का इच्छुक है। जूमा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका उभरते हुए वैश्विक परिदृश्य में भारत के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वातावरण में नए अवसरों की भी तलाश करेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का लक्ष्य मजबूत द्विपक्षीय संबंध को बढ़ाना और एक बड़े परिपेक्ष्य में संबंधों को दिशा देना है। गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका जी 20, ब्रिक्स एवं इब्सा जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक समूहों में शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:10 AM
दिग्विजय ने आदिवासियों की जमीन बिक्री की जांच की मांग की

भोपाल। कांगे्रस महासचिव एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से टीकमगढ़, मुरैना और श्योपुर जिलों में आदिवासियों की जमीन की बिक्री की अनुमति देने की जांच कराने का अनुरोध किया है। सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में भाजपा के भ्रष्टाचार निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल माहौर द्वारा लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि माहौर ने भी उक्त जिलों में आदिवासियों की जमीन की बिक्री की अनुमति देने की जांच कराने का अनुरोध किया है। सिंह ने अपने पत्र में कहा कि इसी प्रकार भिंड जिले में भी इस प्रकार के मामलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं और इस बारे में उन्होंने (सिंह ने) पहले भी शिकायत की थी, लेकिन उस बारे में क्या कार्रवाई हुई, उसका आज तक पता नहीं चल सका है। सिंह ने कहा कि अब तो भाजपा कार्यकर्ता भी आरोप लगा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:11 AM
कैप्टन सहगल की आंखों से अब दुनिया देखेंगी बबली और रामप्यारी

कानपुर। आजादी की सिपाही और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की सहयोगी कैप्टन लक्ष्मी सहगल की दान की गई आंखों से दो नेत्रहीनों की अंधेरी दुनिया में रोशनी भर गई है। 15 साल की बबली और 55 वर्षीय रामप्यारी को कैप्टन सहगल का कार्निया ट्रांसप्लांट कर दिया गया है। अब ये दोनों आजादी की लड़ाई को साक्षात् देखने वाली आंखों से इस दुनिया की खूबसूरती को देखेंगी। गौरतलब है कि कैप्टन लक्ष्मी सहगल का 23 जुलाई को निधन हो गया था। उनकी आखिरी इच्छा के अनुरूप उनके मरने के बाद उसी दिन उनकी आंखों का कार्निया शहर के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. महमूद रहमानी ने निकाल लिया था, जबकि उनका शरीर मेडिकल कालेज को दान में दिया गया था। शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महमूद रहमानी ने बताया कि अब तक वह बिना एक भी पैसा लिए 449 नेत्रहीनों की आंखों में कार्निया प्रत्यारोपण कर चुके हैं और उनके पास करीब सात हजार नेत्रहीनों की सूची है जो कार्निया प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा में हैं। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को जैसे ही कैप्टन सहगल का निधन हुआ, उनकी पुत्री सुभाषिनी अली ने उन्हें बुलाकर उनसे कैप्टन सहगल की अंतिम इच्छा पूूरी करने को कहा। मैंने अपनी नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम के साथ अस्पताल पहुंच कर कैप्टन सहगल की दोनों आंखों का कार्निया निकाल कर सुरक्षित रख लिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही कार्निया मिला, मैंने हरदोई के सांडी कस्बे में रहने वाले दूध विक्रेता और बहुत ही गरीब गुड्डू को फोन कर बताया कि वह अपनी 15 साल की बेटी बबली को लेकर तुरंत कानपुर आ जाए। वह बच्ची करीब दो साल से कार्निया के लिए इंतजार कर रही थी। रहमानी ने बताया कि इसके बाद प्रतीक्षा सूची के आधार पर दूसरी नेत्रहीन रोगी कानपुर के हटिया के राजेन्द्र कुमार गुप्ता की मां राम प्यारी (55) को बुलाया गया। राम प्यारी भी करीब दो साल से कार्निया का इंतजार कर रही थी। बबली और राम प्यारी दोनों की एक आंख में तो बिल्कुल भी रोशनी नहीं थी, जबकि दूसरी आंख में बहुत ही हल्की रोशनी थी। मतलब ये लोग आंखों की रोशनी न होने की वजह से देख नहीं सकती थीं और न ही अपने रोजमर्रा के काम कर सकती थीं। इन दोनों की एक-एक आंख में कार्निया प्रतिरोपित करने के लिए उनका मंगलवार शाम आपरेशन किया गया और दोनों के आपरेशन पूरी तरह सफल रहे। उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर इन दोनों की आंखों की रिकवरी बहुत तेजी से हो रही देखी गई है। इन दोनों की आंखों की पट्टी पूरी तरह से 30 जुलाई को खोली जाएगी। उस दिन ये दोनों कैप्टन सहगल की आंखों से इस खूूबसूरत दुनिया को देख सकेंगी। उनसे पूछा गया कि क्या आप आंखों के इस कार्निया प्रत्यारोपण की कोई फीस लेते हैं तो उन्होंने कहा कि जब कार्निया देने वाले लोग मुझसे कोई पैसा नहीं लेते, तो मैं भी किसी रोगी से एक भी पैसा नहीं लेता हूं और यह काम मैं समाज सेवा के लिए करता हूं। डॉ. रहमानी ने बताया कि अब तक वह कानपुर शहर और आसपास के जिलों के 449 लोगों की आंखों में कार्निया प्रतिरोपित कर उन्हें नई रोशनी दे चुके हैं। असली परेशानी यह है कि लोग अपनी आंख दान देने के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं होते हैं इसी वजह से नेत्रहीन लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:11 AM
सीरियाई सेनाओं का मस्जिद पर हमला, 30 के मरने की आशंका

अम्मान। पश्चिम एशियाई अरब देश सीरिया की सेनाओं ने हामा शहर के पश्चिमोत्तर इलाके में एक मस्जिद पर मंगलवार रात उस समय ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी जब रमजान की शाम की प्रार्थना के लिए वहां कई लोग एकत्र हुए थे। इसमें कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है। विद्रोहियों के सदस्यों ने यह जानकारी दी। उनमें से एक जामिल अल हांवी ने अल घाब पलइन से जानकारी दी कि राष्टñपति बशर अल असद के समर्थक बलों और उनकी वफादार नागरिक सेना ने श्रद्धालुओं पर उस समय अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जब वे रमजान के मौके पर शाम की प्रार्थना के लिए मस्जिद में प्रवेश कर रहे थे। हांवी ने कहा कि हमने मस्जिद में 15 शव खुद देखे हैं। लगभग इतनी ही संख्या में मस्जिद के बाहर लोगों के शव देखे गए हैं अभी उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। हामा रिवोल्यूशनी कौंसिल द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मस्जिद के अन्दर अब तक 15 शव देखे गए हैं। शवों और हमले में घायल हुए लोगों को विभिन्न वाहनों से अस्पतालों में ले जाने का सिलसिला अब भी जारी है। मस्जिद के इर्द गिर्द शव बिखरे पड़े हैं। सीरिया में स्वतंत्र मीडिया पर प्रतिबंध है जिसके कारण रिपोर्ट को पुख्ता करना अभी संभव नहीं है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:12 AM
हिमाचल में भारी वर्षा, भूस्खलन

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी वर्षा हुई जिसके कारण कहीं-कहीं भूस्खलन भी हुआ। सूत्रों ने बताया कि भारी वर्षा के कारण अंदरूनी इलाकों में भूस्खलन हुआ है और इससे कई संपर्क मार्गों पर यातायात ठप हो गया है। वर्षा के कारण शिमला में करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। पिछले 36 घंटे में शिमला में 58 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। राज्य में जोगिंदरनगर में सबसे ज्यादा 133 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि बैजनाथ, पालमपुर और धर्मशाला में क्रमश: 94 मिमी, 88 मिमी और 61 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। इसी तरह अन्य इलाकों में भी काफी वर्षा हुई। राज्य के ज्यादातर इलाकों तापमान दो से तीन डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में अलग-अलग हिस्सों में और अधिक वर्षा होने की भविष्यवाणी की है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:14 AM
अमेरिकी रक्षा सलाहकार ने की चीनी रक्षा अधिकारी से मुलाकात

बीजिंग। एशिया में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थॉमस डोनीलॉन ने बुधवार को चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जेन जू शिहाओ से मुलाकात की। वाशिंगटन चीनी सेना पर लगातार उसकी योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दबाव बनाता रहा है जबकि बीजिंग को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सेनाओं के आने पर आपत्ति है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि अमेरिकी रक्षा सलाहकार और चीनी अधिकारी की बैठक में ये मसले उठाए गए या नहीं। इससे एक दिन पहले ही डोनीलॉन ने चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ से मिलकर दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने का वादा किया था। चीनी अधिकारिक समाचार पत्र पीपल्स डेली के अनुसार हू जिंताओ ने दोनों देशों के बीच के संवेदनशील मसलों पर एक ‘सावधानी भरा रु ख’ अपनाने की बात कही थी। हालांकि अखबार ने यह नहीं बताया कि ये संवेदनशील मसले क्या हैं। डोनीलॉन की यह यात्रा ऐसे समय पर हुई है जब सीरिया में हिंसा तेज हो गई है और और राष्ट्रपति असद को सत्ता से हटाने के लिए विद्रोहियों का दबाव बढ़ रहा है। हाल ही में चीन ने रूस के साथ मिलकर अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित उस प्रस्ताव पर वीटो किया था जिसमें सीरियाई राष्ट्रपति असद के शासन पर नए प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। अपनी इस यात्रा के दौरान डोनीलॉन चीनी उप प्रधानमंत्री वांग क्यूशान और उपराष्ट्रपति जी जिंपिंग से भी मिले। जिंपिंग इस साल के अंत में हू जिंताओ के बाद राष्ट्रपति पद संभालेंगे।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:14 AM
भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा ने प्रीत भराड़ा के खिलाफ मुकदमा दायर किया

न्यूयॉर्क। अमेरिका में भारतीय मूल की कानून की छात्रा बेनुला बेनसम ने रजत गुप्ता से जुड़े भेदिया कारोबार मामले में मैनहैटन के शीर्ष संघीय वकील प्रीत भराड़ा और अमेरिका के कानून मंत्रालय के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। बेनुला ने आरोप लगाया है कि भेदिया कारोबार मामले की सुनवाई के दौरान उनकी ओर से न्यायाधीश को पत्र भेजे जाने के बाद उनसे गैरकानूनी तरीके से पूछताछ की गई और उनका सेलफोन जब्त कर लिया गया। उन्होंने अमेरिका की डिस्ट्रिक अदालत में भराड़ा, वकील रीड ब्रॉडस्की, रिचर्ड टारलो और अमेरिकी मार्शल सेवा के खिलाफ 16 पन्नों की कानूनी याचिका दर्ज कराई है। अपनी याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अनुचित जांच, गैरकानूनी तरीके से रोके जाने, हिरासत में लिए जाने, पूछताछ, संपत्ति की जब्ती, संपत्ति की जांच और पहचान की मांग कर निशाना बनाया गया। गौरतलब है कि ‘बेंजामिन कार्डोजो स्कूल आॅफ लॉ’ की छात्रा 21 वर्षीय बेनुला इस मुकदमे में खुद ही अपनी वकील हैं।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:15 AM
जिम कार्बेट पर नई किताबों में है रोमांचकारी घटनाओं की जानकारी

नई दिल्ली। आदमखोर बाघों और तेंदुओं के शिकारी के रूप में मशहूर जिम कार्बेट पर दो नई किताबें आई हैं जिनमें ब्रिटिश संरक्षक के कई रोमांचकारी घटनाओं का जिक्र है। ‘माई कुमायूं, अनकलेक्टेड राइटिंग्स बाई जिम कार्बेट’ नाम की नई किताब में अप्रकाशित लेख, डायरी लेखन, कार्बेट के समकालीन लोगों द्वारा अखबारों में लिखे लेख और गजट के साथ ही उनके और आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय प्रेस के संपादक के बीच पत्राचार के अंश शामिल किए गए हैं। आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय प्रेस के प्रकाशक ने कहा कि उनमें कुमायूं के लोगों के प्रति उनका प्यार दर्शाया गया है जिन्होंने ‘एक अनजान’ व्यक्ति को स्वीकार किया और वहां उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे दिन बिताए। वर्ष 1944 में प्रकाशित उनकी किताब ‘मैन इटर्स आफ कुमायूं’ से ही यह प्रेस उनसे जुड़ा हुआ है। बहरहाल अमर चित्रकथा प्रकृतिवादी का एक ग्राफिक जीवनी ला रहा है। कार्बेट ने कुमायूं इलाके में 19 बाघों एवं 14 तेंदुए को मारा था और उनका 137वां जन्मदिन बुधवार को मनाया गया।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 09:17 AM
रासायनिक हथियारों की धमकी के बाद रूस की सीरिया को चेतावनी

मास्को। रूस ने बाहरी हस्तक्षेप के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की सीरिया की धमकी के बाद उसे चेतावनी दी है कि वह ऐसी विनाशकारी कार्रवाई से दूर रहे। विदेश मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सीरिया सरकार अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को समझती है और उन्हें भरोसा है कि वह किसी के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगी। सीरिया ने वर्ष 1968 में अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकोल को अपनी स्वीकृति दी है और इसके अंतर्गत युद्ध की स्थिति में उसके जहरीली गैंसों के इस्तेमाल पर रोक है। प्रोटोकोल के मुताबिक वह किसी खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकता। गौरतलब है कि सीरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद मकदिसी ने सोमवार को यह पुष्टि की थी कि सीरिया के पास जैविक और रासायनिक हथियार हैं और इसका इस्तेमाल वह विद्रोहियों को कुचलने के बजाय उसके आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने वाले बाहरी बलों के खिलाफ करेगा। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खिलाफ गत 16 महीनों से जारी घमासान के बीच सीरिया में अब तक लगभग 17 हजार लोग मारे जा चुके हैं।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 10:59 AM
नेशनल जियोग्राफिक पत्रिका में छाई ‘सतपुड़ा की रानी’

भोपाल। ‘नेशनल जियोग्राफिक’ पत्रिका के जुलाई विशेषांक ‘ट्रेवलर इंडिया’ में भारत के चुनिंदा पर्यटन स्थलों में मध्यप्रदेश की पर्वत शृंखला ‘सतपुड़ा की रानी’ पचमढ़ी को खास स्थान दिया गया है। यूनेस्को द्वारा पचमढ़ी को ‘जैव संरक्षित क्षेत्र’ घोषित करने का उल्लेख करते हुए पत्रिका में कहा गया है कि कभी गौड़ राजाओं के राज्य का हिस्सा रही पचमढ़ी मध्यप्रदेश का अनूठा पर्वतीय स्थान है। कोई बिरला ही होगा जो पचमढ़ी के प्रागैतिहासिक शैल चित्रों, झरनों, तालों से प्रभावित न हो। इसके घने जंगल और घाटियों के बीच महुए की महक दुर्गम यात्रा करने वाले शौकीनों और कवियों को लुभाने वाली है। पत्रिका में कहा गया है कि गृहासक्त (होमसिक) अंग्रेजों ने पचमढ़ी के प्राकृतिक दृश्यों को अपने मनपसंद रूप में ढाला था। यहां के चर्च, खेल क्लब और गोल्फ का मैदान इंग्लैंड जैसे ही बनाए गए थे। पत्रिका में पांडव गुफाओं, धुआंधार, जटाशंकर, जम्बूद्वीप, हांडीखोह जैसे पचमढ़ी के दर्शनीय स्थानों के साथ अंग्रेजों के जमाने के बने दो सुंदर चर्च का भी उल्लेख किया गया है। इसमें कुछ स्थानों के परिवर्तित नामों का भी जिक्र किया है जैसे ‘सांडर्स पूल’ का नाम ‘सुंदर कुंड’ और ‘फूलर खंड’ का नाम अब ‘संगम विहार’ हो गया है। इंग्लैंड से आने वाले पर्यटकों को अब ‘अप्सरा विहार’ मिलता है, जो कभी ‘फेअरी पूल’ कहलाता था। यह नाम इसलिए पड़ा था, क्योंकि वहां ‘अंग्रेज मेमसाब’ नहाया करती थीं। लेख में चौरागढ़ के त्रिशूल, झरने, संजय नेशनल पार्क, चर्च आदि के सुंदर चित्र भी दिए गए हैं। नेशनल जियोग्राफिक का यह अंक मुख्य रूप से हिमालय पर केन्द्रित है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 10:59 AM
दो बाघ आरक्षित अभयारण्यों में पर्यटकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

कोयम्बटूर। उच्चतम न्यायालय द्वारा बाघों के देशभर के स्थित अभयारण्यों के भीतरी क्षेत्र में पर्यटन पर प्रतिबंध लगाने के बाद कोयम्बटूर और नीलगिरि जिलों में दो बाघ आरक्षित क्षेत्रों में पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पर्यटकों के जिले के अनामलाई टाइगर अभयारण्य के भीतरी स्थानों जैसे ‘मंकी फाल’, ‘टॉप स्लीप’ और वालपराई पर जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा तिरूपुर जिले में पंचलिंग नदी और अमरावती बांध के कुछ स्थानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा चिंता जताने और प्रतिबंध लगाने के बाद इन इलाकों में अधिकारियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले बाघों के संरक्षण के मामले में कुछ राज्यों में न्यायिक आदेशों पर अमल नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने देश भर में सभी बाघ अभयारण्यों के भीतरी क्षेत्रों में पर्यटक सम्बन्धी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 11:02 AM
करगिल युद्ध स्मारक पर फहराया विशाल झंडा

द्रास। वर्ष 1999 में मिली जीत की 13वीं वर्षगांठ पर बुधवार को द्रास उप सेक्टर में करगिल युद्ध स्मारक पर 15 किलोग्राम वजनी विशाल झंडा फहराया गया। भारत के राष्ट्रीय झंडा फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमांडर (सेवानिवृत) के. वी. सिंह ने कहा कि झंडा लंबाई में साढ़े 37 फीट है, 25 फीट चौड़ा है और 15 किलोग्राम वजनी है। सिंह ने कहा कि यहां द्र्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर फहराया गया झंडा लाल किले और संसद भवन में फहराए गए झंडे से विस्तार में दो गुने से ज्यादा है। यह झंडा एक ऐसे पोल पर फहराया गया जो तीन टन वजनी है,101 फीट लंबा और जमीन से 15 फीट नीचे है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 11:03 AM
करगिल विजय का वर्षगांठ समारोह शुरू

द्रास (जम्मू कश्मीर)। करगिल विजय का वर्षगांठ समारोह बुधवार से शुरू हो गया। भारतीय सेना पूरी भव्यता के साथ यह आयोजन कर रही है। इस मौके पर द्रास स्थित युद्ध स्मारक पर एक बड़ा राष्ट्र ध्वज फहराया गया। 1999 में पाकिस्तानियों को खदेड़ने के लिए पर्वतीय चोटियों पर लड़ी गई लड़ाई में फतह की यह 13वीं वर्षगांठ है। सेना की उत्तरी कमान के जनरल आॅफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनाईक और संसद सदस्य नवीन जिन्दल बुधवार सुबह राष्ट्र ध्वज फहराने के समारोह में मुख्य अतिथि थे। लेफ्टिनेंट जनरल परनाईक ने लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए अधिकारियों एवं सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से भारतीय सेना ने बहुत से युद्ध लड़े हैं और हर युद्ध में यह विजयी रही है। 1999 का युद्ध एक अद्वितीय युद्ध था। कमांडर ने कहा कि यह दिन भारतीय सेना के लिए ‘अत्यंत महत्वपूर्ण’ है। इस मौके पर एक स्थानीय टीम और सेना के लद्दाख स्काउट्स के बीच पोलो मैच हुआ। दो दिवसीय समारोह में गुरुवार को युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने, सैनिक सम्मेलन और बैंड प्रस्तुति जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। आयोजन प्रभारी सेनाधिकारियों ने यहां बताया कि बॉलीवुड के गायक-संगीतकार शंकर, एहसान और लॉय भी मंच पर प्रस्तुति करेंगे। मई 1999 में शुरू हुई करगिल लड़ाई दो महीने तक चली थी और यह भारत की पर्वत चोटियों पर कब्जा कर चुके पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़े जाने के बाद ही खत्म हुई। पाकिस्तान की पराजय वाली इस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 500 अधिकारी, सैनिक और जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनमें से बहुत से मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित किए गए।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 11:03 AM
हिंसक हुआ भीमनगर के नए नामकरण का विरोध

सम्भल। उत्तर प्रदेश के भीमनगर जिले का नाम पिछले दिनों बदलकर सम्भल किए जाने का विरोध अब हिंसक हो चला है और जनपद के बहजोई इलाके में आंदोलनकारियों ने पुलिस द्वारा खदेड़े जाने पर राज्य परिवहन की एक बस में तोड़फोड़ और पथराव किया। पुलिस अधीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि पूर्ववर्ती मायावती सरकार द्वारा सृजित भीमनगर जिले का नाम प्रदेश की मौजूदा समाजवादी पार्टी सरकार के आदेश पर बदले जाने का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 93 पर रास्ता जाम करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हटाए जाने का प्रयास करने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और अलीगढ़ से मुरादाबाद जा रही बुद्ध विहार डिपो की एक बस में तोड़फोड़ की। साथ ही आंदोलनकारियों ने सपा नेताओं के पुतले भी फूंके। सिंह ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं। गौरतलब कि राज्य की अखिलेश यादव सरकार ने गत सोमवार को भीमनगर समेत प्रदेश के आठ जिलों के नाम बदलने का फैसला किया था। भीमनगर का नाम बदलकर सम्भल कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 11:10 AM
दारा सिंह की याद में दिल्ली में आज होगी सभा

नई दिल्ली। अभिनेता सांसद दारा सिंह की स्मृति में राजधानी में एक सभा शुक्रवार को आयोजित की जा रही है। यह जानकारी आयोजकों ने दी। आयोजनकर्ता संगठन अखिल भारतीय जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड तथा अन्य प्रदेशों के लोग रुस्तम-ए-जमा के खिताब से सम्मानित अपने जमाने के विश्वविख्यात मल्लयोद्धा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दारासिंह 1998 से जाट महासभा के अध्यक्ष थे। दारासिंह का 12 जुलाई को मुम्बई में निधन हो गया। अपने शरीर सौष्ठव तथा फ्रीस्टाइल कुश्ती के अखाड़े में अपने करतब के कारण वह शारीरिक शक्ति के पर्याय बन गए थे। उन्होंने अनेक फिल्मों में काम करने के अलावा लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में हनुमान की अविस्मरणीय भूमिका निभाई।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:30 PM
भाजपा ने संगमा से झाड़ा पल्ला

नई दिल्ली। प्रणव मुखर्जी के चुनाव को अदालत में चुनौती देने के पी. ए. संगमा के फैसले से भाजपा ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता का ऐसा कोई कदम उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा। राष्ट्रपति चुनाव में संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाली भाजपा ने कहा कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद के चुने जाने पर वह मुखर्जी का पहले ही स्वागत कर चुकी है और अगर संगमा ने उनके चुनाव के खिलाफ याचिका दायर करने का मन बनाया है तो यह उनका व्यक्तिगत क्षमता में किया गया निर्णय होगा। भाजपा को उससे कुछ लेना-देना नहीं होगा। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां कहा कि हम यह बात एकदम साफ कर देना चाहते हैं कि संगमा अगर ऐसा कोई कदम उठाते हैं तो वह पूर्णत: उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा। इसका भाजपा या राजग से कुछ लेना-देना नहीं होेगा। जहां तक भाजपा और राजग का सवाल है, राष्ट्रपति चुनाव के बाद हमने इस पद के लिए मुखर्जी की विजय का स्वागत किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने मुखर्जी के नामांकन पत्र के बारे में अपनी शिकायतों को समाप्त कर दिया है, रूडी ने कहा कि मेरा ऐसा ही मानना है। यह स्वाभाविक है। हम इस संविधान का हिस्सा हैं, प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राष्ट्रपति चुनाव हारने वाले संगमा मुखर्जी के नामांकन को चुनौती देने का मन बना रहे हैं। संगमा का आरोप है कि मुखर्जी अपना नामांकन पत्र दाखिल करते समय तक लाभ के तीन पदों पर आसीन थे। उनका यह आरोप भी है कि बाद में इस पद से इस्तीफा देने वाले पत्र में मुखर्जी के हस्ताक्षर भी जाली हैं। इस सवाल पर कि क्या संगमा की कानूनी टीम से भाजपा नेता सत्यपाल जैन अलग होंगे, रूडी ने कहा कि पार्टी किसी से ऐसा करने को नहीं कह सकती है और अगर वह संगमा की कानूनी टीम में रहते हैं तो यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:30 PM
ओमिता राष्ट्रपति की सचिव

नई दिल्ली। ओमिता पाल को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का सचिव नियुक्त किया गया है। सरकारी बयान में बताया गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ओमिता की नियुक्ति पर मुहर लगाई। वह अनुबंध के आधार पर पुनर्नियुक्त हुई हैं और उनका रैंक एवं वेतन सचिव का होगा। ओमिता भारतीय सूचना सेवा की 1973 बैच की सेवानिवृत अधिकारी हैं।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:32 PM
भारत में मोबाइल पर फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की तादाद बढ़ी

हैदराबाद। भारत में मोबाइल फोन पर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी है। भारत में फेसबुक के आॅनलाइन परिचालन की निदेशक कीर्तिगा रेड्डी ने कहा कि अमेरिका में ज्यादातर लोगों ने डेस्कटॉप से मोबाइल फोन की ओर रुख किया है, लेकिन अब यह भारत में भी हो रहा है जिससे हमें अपने मॉडल के बारे में दोबारा सोचने को मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे पहले मोबाइल पर फेसबुक पर जाने वाले कई लोग फिर डेस्कटॉप पर कभी नहीं जाते। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से फेसबुक को कई अनूठी पेशकश लाने को प्रोत्साहित किया ताकि साइट को किसी भी मोबाइल फोन से इस्तेमाल किया जा सके।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:33 PM
साहित्य अकादमी पद्म पुरस्कार के लिए कटघरे में

नई दिल्ली। साहित्य अकादमी ने पद्म पुरस्कारों के लिए नाम प्रस्तावित करते वक्त जहां हिन्दी और उर्दू सहित कई प्रमुख भारतीय भाषाओं के बड़े लेखकों की अनदेखी की, वहीं कुछ खास लोगों के नामों को सरकार की ओर से नामंजूर कर दिए जाने के बावजूद साल दर साल प्रस्तावित किया गया। अकादमी ने पिछले छह सालों में पद्म भूषण के लिए आठ लेखकों के नाम प्रस्तावित किए, लेकिन किसी को पुरस्कार नहीं मिला वहीं, पद्मश्री के लिए 20 लेखकों का नाम प्रस्तावित किया जिनमें से 11 लेखकों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अकादमी ने हालांकि पंजाबी के सबसे बड़े लेखक सुरजीत सिंह पातर, उर्दू के शमशुर रहमान फारूखी और हिंदी के कुंवर नारायण के नामों का प्रस्ताव नहीं किया लेकिन, पातर और फारूखी को सरकार की ओर से पद्मश्री और कुंवर नारायण को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले छह वर्षों (2007 से 2012 के बीच) में अकादमी ने पद्म भूषण के लिए प्रमुख उत्तर भारतीय भाषाओं हिन्दी और उर्दू के किसी भी लेखक के नाम का प्रस्ताव नहीं किया। कवि और समीक्षक अशोक वाजपेयी ने कहा कि यह बहुत कुछ स्वेच्छाचारिता का नमूना है और इसमें वस्तुनिष्ठता का अभाव है। केवल हिन्दी में पद्म विभूषण के लिए छह और पद्म भूषण के लिए 10 नाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दी और उर्दू के लिए यह अपमान की बात है। एक तरह से देखा जाए तो यह भारतीय भाषाओं के साथ ज्यादती है।
आरटीआई के तहत डी. जयकुमार द्वारा मांगी गई जानकारी के मुताबिक, इस दरम्यान पद्म भूषण के लिए तेलुगु के लेखक प्रो. बी. कृष्णमूर्ति के नाम का प्रस्ताव लगातार छह साल तक भेजा गया, हालांकि उन्हें पुरस्कार नहीं मिला। इसी तरह कन्नड़ के पांच लेखकों के नाम भी भेजे गए जिसमें से चंद्र्रशेखर कंबर का नाम तीन बार प्रस्तावित किया गया। बांग्ला के नबनीता देव सेन, कश्मीरी के रहमान राही और असमी के नीलमणि फूकन का नाम तीन-तीन दफा प्रस्तावित किया गया। अकादमी के उप सचिव के. एस. राव के दस्तखत से आए जवाब के मुताबिक, पद्मश्री के लिए सबसे अधिक 14 नाम कन्नड़ के लेखकों के प्रस्तावित किए गए। 2012 में छह में से चार नाम कन्नड़ के लेखकों के हैं। इन छह सालों (2007 से 2012) के दौरान कन्नड़ के डी. महादेव का नाम पांच बार, एल. श्रीनिवासैया का तीन बार, प्रसन्ना और एल. बासवराज का नाम दो-दो दफा प्रस्तावित किया गया। इसी अवधि में पद्मश्री के लिए उर्दू के बलराज कोमल का नाम लगातार पांच दफा, बांग्ला के सैयद मुस्तफा सिराज का नाम चार बार, मराठी के लक्ष्मण माने का नाम तीन बार, हिन्दी के केदारनाथ सिंह का नाम तीन दफा और राजस्थानी के लेखक डॉ. चंद्र्र प्रकाश देवल तथा राजस्थानी के भोलाभाई पटेल सहित कई लेखकों का नाम दो-दो बार प्रस्तावित किया गया। ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अशोक वाजपेयी ने कहा कि 75 बरस की उम्र में केदारनाथ सिंह का नाम पद्मश्री के लिए प्रस्तावित करने का क्या तुक है?
वरिष्ठ लेखक और ‘हंस’ के संपादक राजेन्द्र्र यादव ने कहा कि साहित्य अकादमी उन्हीं लोगों का नाम प्रस्तावित करती है, जो उनकी ‘गुड बुक’ में होते हैं और उनकी चमचागिरी करते हैं। मैं इन पुरस्कारों को खुशामदी संस्कृति का हिस्सा मानता हूं और इन्हें किसी अधिकारी के आगे-पीछे घूमने से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों के सम्बंध में किसी भी प्रकार की ईमानदारी की उम्मीद करना बेमानी है। मुझे लगता है कि क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा मिले नाम को ही अकादमी आगे बढ़ाती है और इस बारे में निष्पक्षता की बात करना बेकार है। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय ने कहा कि मुझे इस बारे में अधिक कुछ नहीं पता है। इस वक्त मैं कोलकाता में हूं और दिल्ली आने पर इस सिलसिले में उपाध्यक्ष और सचिव से चर्चा करूंगा। इस बारे में साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी ने अधिक कुछ कहने से बचते हुए इस मामले पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि अकादमी को सभी भारतीय भाषाओं को साथ लेकर चलना चाहिए तथा किसी भाषा के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उर्दू के वरिष्ठ लेखक डॉ. अली जावेद ने कहा कि बीते एक दशक मेंं साहित्य अकादमी की साख काफी गिर गई है और यह स्थान जोड़-तोड़ का अड्डा बन गया है। यहां के चुनाव की प्रजातांत्रिक प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया है और गिरोह बंदी को अहमियत दी जाने लगी है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:35 PM
पांच बीवियों का प्यार पड़ा महंगा

अबुजा। संबंधों में ‘ईर्ष्या’ का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। छह बीवियों के पति एक नाइजीरियाई करोड़पति व्यक्ति की उसकी पांच बीवियों ने बलात्कार कर जान ले ली। पांच बीवियों का आरोप था कि वह अपनी छठी और युवा बीवी को अधिक तव्वजो देता है। बिनेयू प्रांत में करोड़पति कारोबारी यूरोको ओनोजा अपनी छठी और सबसे युवा बीवी के साथ संसर्ग कर रहा था कि उसी वक्त उसकी बाकी पांचों बीवियां छुरे और लट्ठ लेकर उसके कक्ष में आ धमकी । उन्होंने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह अभी तुरंत उन पांचों के साथ संसर्ग करे। बीवियों के हमले का ओनोजा ने विरोध किया लेकिन उसकी बीवियों ने उस पर काबू पा लिया और आदेश दिया कि सबसे युवा बीवी के साथ शुरू हुआ संसर्ग का सिलसिला वरिष्ठता क्रम में अंजाम दिया जाए। नाइजीरिया के डेली पोस्ट ने यह रिपोर्ट दी है। जब ओनोजा वरिष्ठता क्रम में पांचवीं बीवी के साथ संसर्ग कर रहा था, तो उसने दम तोड़ दिया। ओनोजा की युवा पत्नी के अनुसार, उसे मरा देखकर उसकी पांचों बीवियां जंगल में भाग गई। गांव के प्रमुख ओकेपे ओदोह ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है जिसने पहले ही दो बीवियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पिछले सप्ताह घटी।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:35 PM
बलात्कार मामले में आरोपी भारतीय टैक्सी चालक को मिली जमानत

मेलबर्न। एक युवा महिला यात्री से बलात्कार के बाद देश छोड़कर भागने के आरोपी 25 वर्षीय भारतीय टैक्सी चालक को यहां आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने सशर्त जमानत दे दी है। मेलबर्न मजिस्ट्रेट अदालत के जज चार्ली रोजेनवाग ने कहा कि जिसे हाल ही में आस्ट्रेलिया प्रत्यर्पित किया गया है, वह पहले कानून के दायरे से निकल भागा था और उसके फिर से ऐसा करने की आशंका बरकरार है, लेकिन रोजेनवाग ने कहा कि बचाव पक्ष ने तर्क दिया है कि जैसे ही मट्टा ने भारत में यह सुना कि उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है, उसने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया और आस्ट्रेलिया प्रत्यार्पित किए जाने का विरोध नहंी किया। मजिस्ट्रेट ने मट्टा को जमानत प्रदान करते हुए कई प्रकार की शर्ते भी लगायी हैं । उन्होंने मट्टा को अपना पासपोर्ट सौंपने, टैक्सी नहीं चलाने, शेपार्टन में दोस्तों के साथ रहने, रोजाना पुलिस को रिपोर्ट करने और सुनवाई के अलावा मेलबर्न से दूर रहने को कहा है। मट्टा उत्तरी विक्टोरिया के शेपार्टन में भारत के अपने एक गांववाले के साथ रहेगा जिससे उसे मिले हुए छह साल हो चुके हैं। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की वकील जुलियान आयरेस ने अदालत को बताया कि अपराध को साबित करने के लिए डीएनए सुबूूत हैं। साथ ही जब पुलिस ने उससे पूछताछ की थी तो उसने इस बात का दावा नहंी किया था कि उसने महिला के साथ उसकी सहमति से यौन संबंध बनाए।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:36 PM
मंत्री की कार से देवर भाभी घायल

सीकर। राजस्थान के गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा की कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार देवर .भाभी गंभीर रप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि गृह रक्षा राज्यमंत्री नीमकाथाना से खेतड़ी जा रहे थे तभी माउन्डा खुर्द गांव के पास सामने से आ रही मोटर साइकिल से उनकी कार भिड गई । इस दुर्घटना में हवा सिंह तथा उसकी भाभी सिणगारी गंभीर रप से घायल हो गए, जिन्हें नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:36 PM
गोवा में आत्महत्या का प्रयास करने वाली लड़की की हालत गंभीर

पणजी। बलात्कार के आरोपी व्यक्ति के जमानत हासिल करने पर आत्महत्या का प्रयास करने वाली पीड़ित किशोरी की हालत गंभीर है। डाक्टरों ने कहा, ‘उसकी हालत स्थिर नही है और उसका स्वास्थ्य खराब हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि उसके हालत की लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 17वर्षीय लड़की ने बलात्कार के आरोपी को जमानत मिलने के बाद परेशान किए जाने के डर से खुद को आग लगा ली थी। इस घटना के बाद उसे गोवा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह करीब 90 प्रतिशत जल गई है। शहर के प्रोग्रेस हाईस्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वाली लड़की के साथ कथित रूप से उसके शिक्षक ने पिछले साल दिसंबर महीने में बलात्कार किया था। इस दौरान वह शिक्षक के घर पर पढ़ने गई थी। एसडीएम ने पहले ही लड़की का बयान रिकार्ड कर लिया है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:37 PM
गोवा सरकार ने बलात्कार के आरोपी शिक्षक की जमानत रद्द करने की मांग की

पणजी। नाबालिग बलात्कार पीड़िता के आत्महत्या का प्रयास करने के एक दिन बाद गोवा सरकार ने आरोपी की जमानत रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने राज्य विधानसभा में कहा कि सरकार ने आरोपी कन्हैया नाइक की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर पहले ही बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ का दरवाजा खटखटाया है। पेशे से शिक्षक कन्हैया नाइक ने कथित तौर पर अपने ही स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार किया। पार्रिकर ने बताया कि उपसंभागीय मजिस्ट्रेट को दिए गए अपने बयान लड़की ने कहा, ‘अदालत द्वारा आरोपी को जमानत दिए जाने के बाद उसे अपनी जान को खतरा है।’ लड़की से कथित तौर पर पिछले साल दिसंबर में नाइक ने अपने आवास में बलात्कार किया। उसे जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। उच्च न्यायालय ने उसे 10 जुलाई को जमानत दी थी। आत्महत्या करने का कल प्रयास करने वाली लड़की को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। पार्रिकर ने राज्य विधानसभा में कहा, ‘लड़की हो सकता है जबर्दस्त मनोवैज्ञानिक दबाव में रही होगी।’ उन्होंने कहा कि इस बात का स्पटीकरण मांगा गया है कि कैसे शिक्षक उच्च न्यायालय से जमानत पाने में सफल रहा। उन्होंने कहा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि उच्च न्यायालय ने जमानत क्यों दी। क्या अभियोजन पक्ष कोई सबूत देने में विफल रहा।’ उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय से बाल मामलों के अदालत के लिए पूर्णकालिक न्यायाधीश नियुक्त करने का अनुरोध किया जाएगा ताकि इस तरह के मामलों में तेजी से मुकदमा चलाया जा सके।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:37 PM
कलम और शब्दों की शक्ति वाले लोग समझदारी से करें इसका इस्तेमाल : अरुण शौरी

नई दिल्ली। जाने माने पत्रकार एवं लेखक अरुण शौरी ने कहा है कि कलम और शब्दों की शक्ति का प्रशंसा या आलोचना के लिए समझदारी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए । शौरी ने सर्वाधिक बिक्री वाली अपनी किताबों के नए संस्करणों के विमोचन अवसर पर कहा, ‘किसी किताब या किसी के दृष्टिकोण की आलोचना करने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन हमें स्वस्थ आलोचना का रास्ता अपनाना चाहिए जिसमें तर्क का दूसरा पक्ष झलकता हो।’ पिछले साल शौरी की पुस्तक ‘डज ही नो ए मदर्स हार्ट’ की सफलता के बाद हार्पर कॉलिन्स ने सर्वाधिक बिक्री वाली ‘वर्ल्ड आॅफ फतवाज’ और ‘फालिंग ओवर बैक्वर्ड्स’ तथा ‘वरशिपिंग फाल्ज गॉड्स ... अंबेडकर एंड द फैक्ट्स व्हिच हैव बीन इरेज्ड’ सहित उनकी तीन किताबों के नए संस्करणों का विमोचन किया। शौरी की पुस्तकें प्रशंसा, आलोचना और चर्चा कें केंद्र में रही हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि किसी के पास किताब में मौजूद किसी दृष्टिकोण का जवाब देने के लिए तर्क है तो उसे किताबों पर रोक लगाने या जलाने की बजाय किताब लिखनी चाहिए जिसमें दूसरा पक्ष झलकता हो।’ उन्होंने कहा कि आज के युग में छोटी किताबों की बजाय विस्तृत जानकारी देने वाली किताबों की जरूरत है जो अधिक तथ्य पेश करती हैं। छोटी किताबों में पाठकों की रुचि हो सकती है, लेकिन ये आधी जानकारी मुहैया कराती हैं। युवा लेखकों को सलाह प्रदान करते हुए शौरी ने कहा कि वे कोई विषय उठाएं, उस पर गहन अध्ययन करें और पाठकों को ढेरों तथ्य पेश करें। शौरी ने कहा, ‘जब मैं ‘वर्ल्ड आॅफ फतवाज’ लिख रहा था, तो मैंने 18 हजार फतवे पढ़े और ‘फालिंग ओवर बैक्वर्ड्स’ में उच्चतम न्यायालय के करीब 200 फैसलों के बारे में लिखा।’ उन्होंने कहा, ‘यदि मैंने केवल एक अनुवाक्य का हवाला दिया होता, तो यह संदर्भ से परे होता। जब मैं एक बार गहन अध्ययन कर लेता हूं और तथ्य एकत्र कर लेता हूं, तो मैं खुद को संतुष्ट महसूस करता हूं कि मेरा काम हो गया।’
फतवों पर शौरी की किताब पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद आरिफ खान ने कहा, ‘वर्ल्ड आॅफ फतवाज की आलोचना हुई है, हमला हुआ है और इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला माना जाता है, जबकि मेरे अनुसार यह इस्लामी इतिहास में आए भटकाव पर हमला है।’ ‘वर्ल्ड आॅफ फतवाज’ में शौरी ने शरिया, फतवों, इनके इतिहास, इनकी जटिलता और इन इस्लामी निर्णयों से जुड़े विश्वास के बारे में लिखा है। उनकी किताब ‘वरशिपिंग फाल्ज गॉड्स ... अंबेडकर एंड फैक्ट्स दैट हैव बीन इरेज्ड’ में अंबेडकर को लेकर आलोचनात्मक नजरिया पेश किया गया है, जो पिछले दो दशकों में किसी अन्य राजनीतिक नेता के विपरीत पूजित व्यक्ति बन चुके हैं। शौरी ने ‘फालिंग ओवर बैक्वर्ड्स’ में आरक्षण के बारे में लिखा है। उन्होंने आरक्षण के बारे में उच्चतम न्यायालय के फैसलों का भी जिक्र किया है।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 03:39 PM
सामूहिक बलात्कार मामले में महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद जांच शुरू

पटना। राजधानी पटना में एक नाबालिग के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद आरोपियों द्वारा अश्लील एमएमएस और सीडी बनाने के मामले में बिहार महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है। राज्य महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बताया कि पटना के राजवंशीनगर इलाके में पांच स्कूली छात्रों द्वारा 10वीं उत्तीर्ण कोचिंग जाने वाली एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी अश्लील सीडी और एसएमएस बनाने के मामले में कल आयोग ने पीड़िता का बयान रिकार्ड किया। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक अभयानंद को जानकारी दी गई, जिसके बाद महिला थाने में आयोग की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह घटना बीते 14 जून की राजवंशी नगर के हनुमान मंदिर के पास के इलाके की है। घटना के बाद किसी के आगे नहीं आने के कारण कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। किशोरी के साथ कोचिंग में पढ़ने वाले पांच आरोपियों ने ही घटना को अंजाम दिया। आयोग की सदस्य ने कहा कि मीडिया द्वारा मामले को सामने लाए जाने के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करते हुए लगातार प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया है। नगर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि महिला थाने में भादंवि की धारा 376 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून (आईटीएक्ट) तथा अन्य संगत कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का भी पता लगा लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों ने घटना के बाद अश्लील एमएमएस और सीडी बनाकर उसे प्रसारित भी किया, जो कुछ टीवी समाचार चैनलों के पास भी पहुंच गई। बहरहाल किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमाकांत यादव ने मुख्य आरोपी प्रशांत कुमार झा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंटी जारी किया है। इस कांड की अनुसंधानकर्ता के अनुरोध पर अदालत ने झा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर तीन अन्य आरोपियों रिषभ सिंह, राहुल और अरमान के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों ने ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ दुराचार किया और सीडी बना ली। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार मुख्य आरोपी का पीड़िता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी कारण संबंधों में तानातनी आने से बदले की भावना से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

Dark Saint Alaick
27-07-2012, 04:52 PM
पार्रिकर सेवानिवृति के बाद सोच रहे हैं खेती करने की

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत होने और खेती को अपना पेशा बनाने की आज मंशा जतायी। हालांकि, उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति योजना के लिए कोई समयसीमा नहीं बतायी। पार्रिकर ने बिना ब्यौरा दिये कहा, ‘मैं सेवानिवृत होना चाहता हूं और कृषि को अपना पेशा बनाना चाहता हूं।’ उन्होंने विधानसभा में कृषि पर पूछे गये सवाल के जवाब में यह बात कही। कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि राजनीति में यह उनकी अंतिम पारी होगी, क्योंकि वे जल्द सेवानिवृत होना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि राज्य में मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान कृषि की विकास दर को बढ़ाकर छह प्रतिशत किया जाए।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:13 AM
देशहित में कोई भी सजा भुगतने को तैयार : केजरीवाल

नई दिल्ली। जन लोकपाल विधेयक और कुछ केंद्रीय नेताओं एवं मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए स्वतंत्र एजेंसी गठित किये जाने की मांग को जोरदार ढंग से उठाते हुए टीम अन्ना ने आज कहा कि देशहित में वह कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं। जंतर मंतर पर अनशन के दूसरे दिन टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ बुलंदशहर की एक अदालत में राजद्रोह के एक मुकदमे की आज सुनवाई थी और इसमें 28 जुलाई की अगली तारीख दी गई है। केजरीवाल ने अदालत के समक्ष कहा कि संसद का अपमान उन्होंने नहीं किया बल्कि सदन में बैठे लोगों ने किया। उन्होंने कहा कि जब संसद में रिश्वत लेकर पर प्रश्न पूछे जाते हैं, तब क्या संसद का अपमान नहीं होता, जब संसद में विधेयक की प्रति फाड़ी जाती है, तब क्या संसद का अपमान नहीं होता। टीम अन्ना के सदस्य ने कहा कि संसद में कुछ अच्छे लोग भी हैं जिनका वह सम्मान करते हैं लेकिन कुछ सदस्यों का सम्मान करने में वह असमर्थ हैं। इस अवसर पर उन्होंने फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के संवाद को भी दोहराया। केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ 8 विधेयक 17 मिनट में बिना चर्चा कराये पारित हो जाते हैं, दूसरे दिन प्रतिदिन संसद में शोर शराबे के कारण काम ठप रहता है। जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में जनता सड़कों पर उतरी लेकिन सरकार और सांसद सशक्त कानून देने से कतराते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘मैंने संसद का अपमान नहीं किया और देशहित में कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं।’

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:13 AM
भाजपा का 20 अगस्त को जंतर मंतर पर धरना

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि देश में सूखे जैसी स्थिति पर कांग्रेस नीत सरकार के कथित असंवेदनशील रवैये के खिलाफ वह तीन से आठ अगस्त तक देशव्यापी आंदोलन करेगी और 20 अगस्त को जंतर मंतर पर धरना देगी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सूखे के हालात के प्रति सरकार की उदासीनता के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की अध्यक्षता में कल हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक में किया गया। सिंह ने कहा कि देश भयंकर सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। मानसून की वर्षा अभी तक सामान्य से 23 प्रतिशत कम हुई है। इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने अभी तक हालात से निपटने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। सरकार पर सूखे की आशंका जताने संबंधी मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नीत संप्रग अंदरूनी झगड़े निपटाने में ही व्यस्त है और किसानों की समस्याओं को समाधान करने का उसे कोई होश नहीं है।’ भाजपा ने मांग की कि किसानों को पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार उन्हें रियायती दरों पर बीज और मुफ्त बिजली मुहैया कराए। साथ ही किसानों के रिणों पर ब्याज को माफ किया जाए और उर्वरकों के बढाए गए दामों को वापस लिया जाए। सूखे की स्थिति की चपेट में आए देश के किसानों को मुआवज देने की भी सिंह ने सरकार से मांग की।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:14 AM
छेड़छाड़ मामले का और एक आरोपी गिरफ्तार
गुवाहाटी। असम पुलिस ने गुवाहाटी में गत 10 जुलाई को एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के सिलसिले में आज और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिससे इस मामले में गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या 15 हो गई। आरोपी रूबुल अली को गुवाहाटी शहर पुलिस के एक दल ने कामरूप (ग्रामीण) जिले के बरुआजानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आटोरिक्शा चालक अली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए पी तिवारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने उसके आवास से गिरफ्तार किया और उसे यहां लेकर आयी। इस घटना में 17 लोगों की पहचान की गई थी जिसमें से अभी तक कुल मिलाकर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी अमरज्योति कलिता को वाराणसी से 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गए आठ लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें स्थानीय टेलीविजन चैलन का वह रिपोर्टर ज्योति नियोग भी शामिल है जिसने घटना की वीडियो रिकार्डिंग की थी।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:14 AM
‘ओलम्पिक के महानायक’ पुस्तक का लोकार्पण

नई दिल्ली। पूर्व हाकी ओलम्पियन हरविंदर सिंह ने लंदन ओलम्पिक की पूर्व संध्या पर ‘ओलम्पिक के महानायक’ पुस्तक का लोकार्पण किया जिसमें ओलम्पिक खेलों में अब के महानतम खिलाड़ियों का सचित्र वर्णन किया गया है। इस पुस्तक के लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसियेट प्रोफेसर सुरेश कुमार लौ और दूरदर्शन खेल कमेंटेटर स्मिता मिश्र हैं। डेढ सौ पेज की इस पुस्तक में महानतम खिलाड़ियों के बारे रोचक जानकारियों के अलावा प्राचीन और आधुनिक ओलम्पिक खेलों की दिलचस्प घटनाओं का जिक्र किया गया है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:15 AM
अब मैं ज्ञात योद्धा बन गया हूं: मैगसायसाय पुरस्कार विजेता

चेन्नई। मैगसायसाय पुरस्कार विजेता कुलांदेई फ्रांसिस ने कहा कि इस पुरस्कार ने उन्हें अज्ञात योद्धा से ज्ञात योद्धा बना दिया है और वह चाहेंगे कि उनकी ग्राम विकास परियोजना के अनुकरण के लिए अन्य लोगों के लिए वह आदर्श बनें। पुरस्कार के लिए चुने गए छह लोगों में एकमात्र भारतीय फ्रांसिस ने इसे ‘सुखद आश्चर्य’ बताया और कहा कि वे चाहते हैं कि तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में उनके समेकित ग्राम विाकस परियोजना (आईवीडीपी) का और लोग अनुकरण करें। पैंसठ वर्षीय फ्रांसिस ने कहा, ‘मुझे सुखद आश्चर्य हुआ है। अज्ञात योद्धा से आज मैं ज्ञात योद्धा बन गया हूं और खुश हूं कि यह पुरस्कार 35 साल के मेरे कार्य की पहचान के रूप में आया है।’ साधारण पृष्ठभूमि के तथा अन्नामलई विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करने वाले फ्रांसिस ने कहा कि वह आदर्श बनना चाहेंगे और यह देखना चाहेंगे कि उन्हें और उनके आईवीडीपी मॉडल का और लोग अनुकरण करें। उन्होंने कहा, ‘मुझे आदर्श होना चाहिए। मैं यहां (कृष्णागिरि, धरमपुरी और वेल्लूर) में बना रह सकता हूं।’ फ्रांसिस ने सन् 1979 में आईवीडीपी शुरू की थी और उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की स्थापना में मदद की थी जिससे गरीब महिलाओं को सामूहिक गतिविधियों में शामिल होने तथा सूक्ष्म उद्यम शुरू करने, बचत खाते खोलने तथा भरोसेमंद ऋण हासिल करने में सहयोग मिला। फिलहाल कृष्णागिरि, धरमपुरी और वेल्लूर में आईवीडीपी की मदद से 8000 से अधिक स्वयं सहायता समूह हैं। फ्रांसिस की पत्नी और बेटी दोनों ही उन्हें उनका संगठन चलाने में मदद करती हैं।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:15 AM
तलाक के प्रति अलग रुख अपना रहा है चीन

बीजिंग। विश्व में तलाक कानूनों को सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला चीन अब अपने विचार बदल रहा है। दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देश में तलाक सिर्फ आधे घंटे में हो जाता है। लेकिन तलाक की संख्या बढती जा रही है इसलिए अधिकारी दंपति से कह रहे हैं कि वे अब विचार बदलें। झिजियांग प्रांत के निंगबो शहर के सिक्सी में एक अप्रैल से प्रयोग के आधार पर नया तलाक कानून लागू किया जा रहा है जिसमें अलग होने वाले दंपति को और वक्त दिया जाता है ताकि वे तलाक के परिणाम पर विचार कर सकें। शिन्हुआ संवाद समिति ने कहा कि नयी तलाक नीति के तहत दंपति को एक अवसर दिया जाएगा कि अलग होने से पहले वे शांत हो सकें। सामाजिक कल्याण मामले विभाग के निंगबो नागरिक मामला ब्यूरो के निदेशक ही गुओक्सीन ने कहा, ‘इससे हमने 336 परिवारों को बचाया (तलाक से)।’

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:16 AM
दलाई लामा ने एम्स नेत्र चिकित्सा केंद्र को 10 लाख रूपये दान करने की पेशकश की

नई दिल्ली। तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र को 10 लाख रूपये दान करने की पेशकश की है, जहां उनकी दोनों आंखों का इलाज हुआ था। दलाई (76) को मोतियाबिंद हो गया था, जिसकी एम्स में सर्जरी हुई थी। एम्स में नेत्र विज्ञान के प्रोफेसर तथा विट्रीयो रेटिना एवं डॉ. दृष्टि संबंधी ट्रॉमा इकाई के प्रमुख डॉ. राजवर्धन आजाद ने कहा, ‘इलाज से वह बहुत खुश हैं। उनकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी। पिछले महीने जब वह यहां जांच के लिए आए थे, उन्होंने विभाग को 10 लाख रूपये दान करने की इच्छा जताई थी।’ उन्होंने कहा, ‘इस रकम का इस्तेमाल रेजीडेंट डॉक्टरों के कल्याण में किया जाएगा। इसे नेत्र शोध एसोसिएशन द्वारा स्वीकार किया जाएगा।’ डॉ. आजाद ने यह भी कहा, ‘10 लाख रूपये की इस रकम से मिलने वाली ब्याज की राशि को मेडिकल छात्रों को छात्रवृति और दूसरे तरह की सहायता में इस्तेमाल किया जाएगा।’

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:17 AM
तुर्की ने चेतावनी दी, सीरिया के अंदर करेगा पीकेके लड़ाकों पर हमला

इस्तांबुल। तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप ताइपे एर्डोगन ने सीरिया पर आरोप लगाया है कि वह तुर्की के कुर्दिश विद्रोहियों को देश के उत्तरी भाग से अपनी गतिविधियां चलाने की छूट दे रहा है और उन्होंने चेताया कि अंकारा उनके खिलाफ हमला करने में नहीं हिचकेगा। कुर्दिश वर्कर्स पार्टी :पीकेके: के बारे में बात करते हुए एर्डोगन ने कल रात तुर्की टीवी चैनल ‘चैनल 24’ को बताया, ‘‘उन्होंने :राष्ट्रपति बशर अल-असद: उत्तर में पांच प्रांत कुर्दों को, आतंकवादी संगठन को दे दिए हैं।’ उन्होंने कहा कि यह कदम साफ तौर पर तुर्की के खिलाफ है और उनके इस रवैये का हमारी ओर से जवाब जरूर दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह विचार का मुद्दा ही नहीं है, यह तो जानी हुई बात है। यही लक्ष्य है, यही होना भी चाहिए।’ एर्डोगन से पूछा गया था कि तुर्की की सीमा में हमला होने पर क्या अंकारा भाग रहे विद्रोहियों पर हमला करेगा? उन्होंने कहा, ‘अगर हम कभी आतंकवादी इलाकों में हवाई हमले करते भी हैं तो वह भी ऐसे वक्त में जब हमारे लिए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा कदम उठाना आवश्यक हो जाता है।’

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:17 AM
असम के शरणार्थियों को आश्रय देगा बंगाल : ममता

कोलकाता। असम के हिंसा प्रभावित जिलों की स्थिति को दुखद बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन क्षेत्रों से भाग रहे लोगों को उनका राज्य आश्रय देगा। ममता ने यहां रोजगार बैंक और सामाजिक मुक्ति कार्ड शुरू किए जाने के मौके पर कहा, ‘असम में कोकराझार और अन्य जिलों की स्थिति दुखद है जहां संघर्ष हो रहा है...। संघर्ष के कारण वहां से आ रहे लोगों को बंगाल शरण देगा।’ उन्होंने कहा, ‘कोकराझार छोड़ रहे लोगों को पड़ोसी जिलों के प्रशासन ने शरण दी है। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि उन्हें आश्रय एवं भोजन मुहैया कराया जाए भले ही हम आधा पेट खाना खाएं।’ उल्लेखनीय है कि असम के कई जिलों में हिंसा जारी रहने के कारण हजारों लोग कूचबिहार ओर जलपाईगुड़ी आ रहे हैं।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:18 AM
अमिताभ बच्चन ने लंदन में थामी ओलंपिक मशाल

लंदन। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने लंदन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले सैकड़ों प्रशंसकों की हौसलाअफजाई के बीच यहां साउथवार्क में ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया। अमिताभ सफेद ट्रैक सूट पहने थे और इस 69 वर्षीय ने मशाल थामकर 300 मी की दूरी तय की जिस दौरान वह पैदल चलने के साथ साथ बीच बीच में दौड़े थे। उन्होंने भागते हुए इकट्ठा हुए प्रशंसकों की ओर हाथ भी हिलाए। ओलंपिक खेलों की मशाल का आज 69वां दिन था । अमिताभ ने रिले में भाग लेने से पहले कहा कि ओलंपिक मशाल थामने के लिये आमंत्रित किया जाना उनके और देश के लिये ‘गर्व का क्षण’ है । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और स्टील व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल भी आज रिले टीम का हिस्सा थे। अमिताभ ने कल ट्वीट किया था, ‘लंदन ओलंपिक आयोजन समिति ने मुझे कल ओलंपिक मशाल रिले थामने के लिये आमंत्रित किया है। लंदन में साउथवार्क में सुबह साढ़े दस बजे ओलंपिक मशाल ले जाने के लिये आमंत्रित करना सम्मानजनक है । मेरे और देश के लिये गर्व का क्षण है।’ ओलंपिक मशाल की 32.7 मील की लंबी रिले के अंतिम चरण में पूरी दुनिया की महान हस्तियों को बुलाया गया है जिसमें लारेंस डालागिलियो, लुईस मूडी, जिम एंडरसन, फिल पैकर, डेरेन फिट्जपैट्रिक और टाम डेविस शामिल हैं। लंदन ओलंपिक 2012 की मशाल थामने के लिये अमिताभ ही एकमात्र भारतीय हस्ती नहीं हैं। भारतीय संगीतकार ए आर रहमान ने अपने ‘स्लमडाग मिलेनियर’ निदेशक डैनी बायल के साथ मिलकर उद्घाटन समारोह का संगीत तैयार किया है। रहमान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘यह धुन पंजाबी में है जिसमें ब्रिटेन में बसे भारतीयों के जज्बातों को भी उजागर किया गया है। यह ओलंपिक उद्घाटन समारोह के मेडले का हिस्सा है जो डैनी बायल की इच्छाओं के अनुसार बना है।’ इलयाराजा का गाना भी इस मेडले में शामिल है जो उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:19 AM
राजस्थान के एसीबी अधिकारियों ने पांच जगहों पर छापे मारे

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति के मामले में यहां पांच जगहों पर छापा मारा है । इनमें से शहरी सुधार न्यास (यूआईटी) का एक वरिष्ठ लिपिक शामिल है। एसीबी के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुये कहा कि कल पांच जगहों पर छापे मारे। इन जगहों का मालिक लिपिक है जिसकी पहचान ताराचंद सिंघल के रूप में हुई है। कोटा में एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि छापे के दौरान सिंघल के आवास से दो लाख रपये नकद बरामद हुए। शर्मा ने बताया कि एसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंघल ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति इकट्ठा की है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:23 AM
जदयू का प्रतिनिधिमंडल असम जाएगा

नई दिल्ली। भाजपा द्वारा असम में बढ़ती जातीय हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद राजग के प्रमुख घटक जनता दल यू ने कहा कि हर मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। जदयू नेता शरद यादव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राजनीतिक दलों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि वहां स्थिति में सुधार हो इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए। हर चीज पर राजनीति करने से क्या फायदा होगा। उन्होंने हिंसा पर सख्ती से कार्रवाई करने और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए तत्काल उपाय किये जाने पर जोर दिया। जदयू नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने मौके पर स्थिति का आकलन करने के लिए पार्टी महासचिव जावेद रजा के नेतृत्व में पार्टी का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल असम भेजने का निर्णय किया है। यादव ने कहा कि वहां की स्थिति विकट है। पूरे क्षेत्र में जनसांख्यिकी में बदलाव आ रहा है। स्थिति से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:24 AM
लड़की की मौत : मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए

चेन्नई। स्कूल की बस के फर्श पर बने छेद से सात साल की बच्ची के फिसल कर नीचे गिरने और फिर बस के ही पिछले पहिये से कुचल कर उसकी मौत होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने खराब बस का उपयोग करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आज कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस और शिक्षा विभाग को उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं जिन्होंने स्कूल के लिए खराब बस ठेके पर ली थी। दूसरी कक्षा की छात्रा श्रुति की मौत पर संवेदना जताते हुए जयललिता ने पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में स्कूल के एक प्रशासक और बस चालक सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जियोन मैट्रिक्यूलेशन स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा कल बस के फर्श पर बने एक छेद से फिसल कर नीचे गिर गई और बस के पिछले पहिये से कुचलने की वजह से उसकी मौत हो गई। आज स्कूल बंद रहा।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:24 AM
बड़े खेलों के आयोजन से निवेश आता है : थॉर्नटन

नई दिल्ली। भारत समेत उभरते बाजार खेल के आयोजनों को निवेश आकर्षित करने का जरिया मानते हैं जबकि विकसित बाजारों के लिए यह निवेश के लिहाज से उतना महत्वपूर्ण नहीं है। लंदन में कल से शुरू हो रहे 2012 के ओलंपिक खेल से पहले जारी ग्रांट थार्नटन की रपट में यह बात कही गई। रपट में कहा गया कि ब्रिटेन में जी-7 देशों के अन्य सदस्यों के मुकाबले निवेश के प्रति ज्यादा रुझान दिखा जहां 61 फीसद ने कहा कि बड़े खेलों के आयोजन से निवेश आकर्षित होता है जबकि अन्य देशों में सिर्फ 36 फीसद ने इस पर सहमति जताई। ब्रिटेन की सरकार को उम्मीद है कि लंदन ओलंपिक से अगले चार साल में 13 अरब पाउंड का निवेश होगा और छह अरब पाउंड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तौर पर आया है। भारत पांचवें स्थान पर रहा जहां सर्वेक्षण में शामिल लोगों ने कहा कि 63 फीसद से ज्यादा लोगों ने कहा कि ऐसे समारोहों से निवेश आकर्षित करने में मदद मिलती है। लैटिन अमेरिका में करीब तीन चौथाई (74 फीसद) कारोबारियों का मनना है कि बड़े खेल समारोह उनकी अर्थव्यवस्था के लिए निवेश लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं और ब्रिक देशों के 54 फीसद कारोबारी इसका समर्थन करते हैं। ग्रांट थार्नटन इंडिया के भागीदार विनम्र शास्त्री ने कहा ‘‘उभरती अर्थव्यवस्थाएं ऐसे बड़े समारोहों का उपयोग वैश्विक निवेशकों के लिए झलकियां पेश करने के मौके के तौर पर देखती हैं।’ शास्त्री ने कहा, ‘यह उनके बुनियादी ढांचे, उपभोक्ताओं की तादाद, संगठन की क्षमता और वैश्विक ग्राम के अंग बनने की चाहता को दिखाने का मौका होता है।’

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:24 AM
असम में हालात पर नियंत्रण के लिए सरकार ने समय पर कदम नहीं उठाए : भाजपा

गुवाहाटी। असम में हिंसक घटनाओं से बेकाबू होते हालात के लिए भाजपा ने असम सरकार को दोषी ठहराया है। भाजपा ने कहा कि तरूण गोगोई की सरकार ने राज्य के निचले भागों में स्थिति पर नियंत्रण के लिए समय रहते कदम नहीं उठाए। भाजपा के महासचिव विजय गोयल ने कहा, ‘अगर समय रहते सही कदम उठाए गए होते तो हालात इतने नहीं बिगड़ते। यहां तक कि कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट ने भी सरकार पर समय रहते कदम न उठाने के आरोप लगाए हैं।’ गोयल ने राज्य सरकार पर कोकराझार जिले के अंथीहारा गांव में 6 जुलाई को अज्ञात बंदूकधारी द्वारा दो छात्र नेताओं पर गोली चलाने की घटना की भी पर्याप्त जांच नहीं कराने का आरोप लगाया। ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना के बाद से ही कोकराझार और पड़ोसी जिलों में हिंसा बढ़ गई। इसके बाद 20 जुलाई को जोयपुर गांव में निष्क्रिय हो चुके बोडोलैंड लिब्रेशन टाइगर्स के चार पूर्व सदस्यों को मार डाला गया था। गोयल ने कहा, ‘राहत शिविरों में हमें लोगों ने बताया है कि इन घटनाओं के लिए अवैध रूप से आए प्रवासी जिम्मेदार हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह ऐसे प्रवासियों को जल्द ही पकड़े और उन्हें देश से बाहर निकाले। अगर इन लोगों को बाहर नहीं निकाला गया तो समस्या ऐसे ही बनी रहेगी।’ सरकार से तत्काल जांच की मांग करते हुए गोयल ने कहा कि स्थानीय लोगों के आरोप हैं कि हिंसा में इस्तेमाल होने वाले हथियार पड़ोसी देशों से तस्करी करके लाए गए हैं। राहत शिविरों में विस्थापित लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को भी नाकाफी बताते हुए गोयल ने हिंसा में मरने वालों के परिवारों को कम से कम पांच लाख रूपए देने की मांग की।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:25 AM
केरल में बिजली 30 प्रतिशत तक महंगी हुई

तिरुवनंतपुरम। केरल में बिजली की कीमतों में सभी वर्गों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। इससे राज्य का घरेलू तथा गैर घरेलू हर प्रकार का उपभोक्ता प्रभावित हुआ है। राज्य बिजली नियामक आयोग (एसईआरसी) ने बिजली की दरें बढाने की घोषणा की। साथ ही एसईआरसी ने सिंगल फेज कनेक्शन के लिए 20 तथा तीसरे फेज के लिए 60 रुपये का निश्चित शुल्क तय किया है। नई दरें पहली जुलाई से लागू हो गई हैं। बिजली के दाम ऐसे बढ़ाए गए हैं, जब केरल गंभीर बिजली संकट से जूझ रहा है। एसईआरसी की विज्ञप्ति के अनुसार बिजली की दरों में 35 से डेढ रुपये प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है। 500 यूनिट से अधिक के लिए यह दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी। हाई टेंशन उपभोक्ताआें के लिए दरें 2.70 रुपये यूनिट से बढकर 4.10 रुपये यूनिट हो जाएंगी।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:25 AM
सिडनी ओलंपिक खेल हमेशा अफसोसजनक रहेंगे : मोहम्मद रियाज

लंदन। मोहम्मद रियाज उस भारतीय हाकी टीम का हिस्सा थे जो 2000 ओलंपिक में काफी करीब से सेमीफाइनल में प्रवेश करने से चूक गयी थी, 12 साल पहले के इस ओलंपिक को याद करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा कि सिडनी खेल उनकी जिंदगी के लिये सबसे निराशाजनक खेल रहेंगे। रियाज ने खेल गांव में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हम पोलैंड के खिलाफ मैच में सीटी बजने से कुछ मिनट पहले बढत बनाये थे लेकिन यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ। अगर हम पोलैंड को हरा देते तो हम सेमीफाइनल में पहुंच जाते। यह भारतीय हाकी के लिये बदलाव लाने वाला मैच होता।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे निराशाजनक दिन था।’ इस मैच में भारतीय टीम 1.0 से आगे चल रही थी लेकिन पोलैंड हूटर से एक मिनट पहले बराबरी कर भारतीय उम्मीदों को तोड़ दिया था। चेन्नई के इस दो बार के ओलंपियन से जब देश में हाकी की हालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसे स्वीकार नहीं करता कि भारत में हाकी का क्रेज कम हो रहा है।’

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:26 AM
सागर रत्ना के व्यंजनों की महक पहुंचेगी विदेश, पहला स्वागत रेस्त्रां दुबई में

नई दिल्ली। सागर रत्ना विदेश में प्रसार की योजना के तहत अगले वित्त वर्ष में दुबई में स्वागत श्रृंखला का रेस्तरां खोलेगी। विविध प्रकार के व्यंजनों के रेस्त्रां चालने वाली इस फर्म का विदेश में यह पहला रेस्त्रां होगा होगा जहां चेट्टीनाड, मुगलाई, और अन्य प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। सागर रत्ना होटेल्स प्राईवेट लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी के सुरेश ने कल शाम यहां भारतीय पर्यटन विकास निगम के होटल अशोक में शाकाहारी जैन एवं मारवाड़ी रेस्तरां ‘श्रमण’ के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘अगले पांच साल में हम हर साल चार-चार स्वागत रेस्तरां खोलेंगे। अगले वित्त वर्ष में दुबई में हमारा ‘स्वागत’ रेस्तरां खुला जाएगा।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि जयराम बनन (सागर रत्ना के प्रमुख) के नेतृत्व में स्वागत श्रृंखला का विदेश में यह पहला उद्यम सफलता के नए रास्ते खोलेगा। फिलहाल भारत में स्वागत के 11 रेस्तरां हैं और इस साल कंपनी ने और चार रेस्तरां खोलने की योजना बनाई है। शाकाहारी दक्षिण भारतीय व्यंजन के लिए मशहूर 26 साल पुरानी सागर रत्ना श्रृंखला की 28 शाखाएं और 42 फैं्रचाईजी रेस्तरां हैं जिनमें से ज्यादातर उत्तरी भारत में हैं। उन्होंने बताया कि समूह ने औद्योगिक कंैटीन खंड में अपनी जगह बनाई है और फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मोजर बेयर और बीएसईएस को अपनी सेवा दे रही है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:27 AM
असम के निचले जिलों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी, गोगोई पहुंचे कोकराझार

कोकराझार। दंगा प्रभावित निचले असम के जिलों में छठे दिन हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं जहां पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया और बक्सा जिले में कुछ लोगों के हमले में चार व्यक्ति घायल हो गए। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई दंगा प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए गुवाहाटी से कोकराझार आए। इन इलाकों में तनाव व्याप्त है। कोकराझार जिले के कार्यकारी न्यायाधीश बिपुल सैकिया अज्ञात हमलावरों के हमले में घायल हो गए और उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वह जिले के भोटगांव कांचीपारा इलाके में स्थित एक राहत शिविर जा रहे थे। आईजीपी (कानून और व्यवस्था) एल. आर. बिश्नोई ने बताया कि धुबरी जिले में बीती रात भीड़ को हटाने के लिए की गई पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ कर 41 हो गई है। चिरांग जिले के समीपवर्ती बक्सा जिले के मुसोलपुर में कुछ लोगों के गोलीबारी करने पर चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। रात को कोकराझार, चिरांग, धुबरी और बक्सा जिले में हिंसा की इक्का दुक्का घटनाएं होने की खबर है। हिंसाग्रस्त इलाकों में सेना और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री यहां हेलीकॉप्टर से 11 बज कर करीब 30 मिनट पर आए। वह वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में एक बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे। गोगोई हिंसा के कारण अपने घरों से विस्थापित लोगों से भी मुलाकात करेंगे। हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित कोकराझार जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू और देखते ही गोली मारने का आदेश जारी है। चिरांग और धुबरी जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा है। यहां करीब 150 राहत शिविरों में लगभग दो लाख लोग शरण लिए हुए हैं और 11 व्यक्ति लापता हैं। दो दिन से यहां ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं लेकिन दिल्ली, कोलकाता और बेंगलूर जाने वाली तीन विशेष ट्रेनें बहाल की जा चुकी हैं। ये ट्रेनें गुवाहाटी से, उन यात्रियों को लेकर चल रही हैं जो मार्ग में अलग अलग स्थानों पर रूके हुए हैं। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं। राजधानी एक्सप्रेस, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस और कामरूप एक्सप्रेस गुवाहाटी से समय पर चलीं। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वास सरमा ने कहा कि हिंसा प्रभावित जिलों में अतिरिक्त डॉक्टरों, नर्सों, सचल चिकित्सा यूनिटों और 15 एंबुलेन्स को दवाओं के साथ भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रभावितों के स्वास्थ्य की पूरी तरह देखभाल हो। हम सर्वाधिक हिंसा प्रभावित तीन जिलों कोकराझार, धुबरी और चिरांग के लिए और डाक्टरों की व्यवस्था कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:27 AM
बुजुर्ग पत्रकारों को श्रद्धा निधि की सराहना

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्ग पत्रकारों को श्रद्धा निधि दिए जाने के निर्णय की पत्रकार जगत एवं विभिन्न पत्रकार संगठनों ने सराहना की है तथा इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश में 62 साल की आयु पूरी कर चुके पत्रकारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये की श्रद्धा निधि देने का हाल ही निर्णय लिया था और इसे मंत्रिमण्डल ने भी अपनी अनुमति दे दी है। इस निधि को पाने के लिए किसी बुजुर्ग पत्रकार का कम से कम दस वर्ष तक अधिमान्य पत्रकार रहना, आयकरदाता नहीं होना और परिवार के किसी सदस्य पर आश्रित नहीं होना आवश्यक शर्त है। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इस बारे में संघ द्वारा सरकार से लंबे समय से मांग की जा रही थी, लेकिन उन्होंने इस निधि की पात्रता के लिए आयु बंधन 62 से घटाकर 60 वर्ष करने का आग्रह मुख्यमंत्री चौहान से किया है। सेन्ट्रल प्रेस क्लब भोपाल अध्यक्ष गणेश साकल्ले एवं महासचिव राजेश सिरोठिया ने निर्णय को बुजुर्ग पत्रकारों के हित में उठाया गया कदम बताया है। उन्होंने कहा कि आयुसीमा घटाकर 58 वर्ष की जाना चाहिए। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने कहा है कि इस फैसले का समूचा पत्रकार जगत स्वागत करता है। इसी प्रकार रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन आदि सभी स्थानों के पत्रकारों ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:27 AM
कोरियाई झंडा मामला: ओलंपिक आयोजकों ने माफी मांगी

लंदन। लंदन ओलंपिक आयोजकों ने महिला फुटबाल मैच में उत्तर कोरियाई टीम का परिचय दक्षिण कोरियाई झंडे के साथ कराये जाने के मामले में माफी मांगी है। इस विवाद के बाद उत्तर कोरियाई टीम कल करीब एक घंटे तक मैदान पर नहीं उतरी थी। स्काटलैंड के ग्लास्गो में हैंपडन पार्क में बुधवार को कोलंबिया के खिलाफ मैच में उत्तर कोरियाई टीम का परिचय दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय झंडे के साथ कराया गया जिससे हड़कंप मच गया था। ओलंपिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पाल डेगटन ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘हमने गलती की, बस इतनी सी बात है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने माफी मांगी है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि ऐसा फिर से नहीं हो।’ डेगटन ने कहा कि यह केवल मानवीय भूल है इसलिए हमने माफी मांगी है। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा फिर नहीं होगा। उत्तर कोरिया ने यह मैच 2.0 से जीत लिया। इस टीम के कोच सिन उइ गुन ने कहा कि मैच जीतने से इसकी भरपाई नहीं हो सकती। यह अलग मामला है। हमें आशा है कि आगे के मैचो में इसे नहीं दोहराया जाएगा।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:28 AM
असम में हालात का जायजा लेने शनिवार को जाएंगे मनमोहन

नई दिल्ली। असम के विभिन्न हिस्सों में हिंसा जारी रहने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को राज्य के दौरे पर जाएंगे। वह वहां स्थिति का जायजा लेंगे और उसे नियंत्रित करने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सिंह वहां जारी राहत और पुनर्वास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। निचले असम के जिलों में पिछले छह दिन से जारी जातीय हिंसा में अब तक लगभग 41 लोग मारे जा चुके हैं और इससे लाखों लोग बेघर हो गये हैं। कोकराझार जिले के सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाकों में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं जबकि यहां अनिश्चितकालीन कर्फ्यू भी लागू है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:29 AM
अन्ना ने प्रणब को राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब अन्ना हजारे के करीबी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के खिलाफ बोल रहे थे, खुद अन्ना ने उन्हें देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी। अन्ना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह राष्ट्रपति बन कर देश के शीर्षस्थ व्यक्ति बन गए हैं।’ प्रणब के खिलाफ टीम अन्ना के आरोपों के बारे में पूछने पर अन्ना ने कोई जवाब देने से इंकार कर दिया। जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने कल कहा था कि यदि लोकपाल होता, तो प्रणब राष्ट्रपति नहीं बन पाते। संविधान राष्ट्रपति को किसी भी जांच से अलग रखता है। अपने संबोधन के दौरान अन्ना ने हालांकि प्रणब के खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की और न ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या किसी अन्य मंत्री के खिलाफ कोई बात बोले।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:30 AM
मायावती की मूर्ति खंडित : बसपा ने लगाया सरकार पर इल्जाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर लगी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति को कुछ अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया। इस घटना से नाराज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इसे सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हरकत करार दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वारदात की निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य प्रदेश के सौहार्द्रपूर्ण वातावरण को दूषित करने का सुनियोजित प्रयास है और इसके दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना की जिम्मेदारी तथाकथित संगठन उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने ली है। लखनउ के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दोपहर में कुछ अज्ञात लोगों ने अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल स्थित बसपा नेता मायावती की मूर्ति पर बड़े हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार करके प्रतिमा का सिर तथा दोनों हाथ तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि इस मामले में कथित उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना का नाम सामने आ रहा है। इस संगठन की पड़ताल की जाएगी। घटना के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पाण्डेय ने बताया कि स्मारक की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी कि आखिर लापरवाही कहां हुई है। इस बीच, राज्य विधानसभा में बसपा तथा विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए कहा, ‘सरकार की मर्जी के बगैर इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती। यह सब कुछ सरकार का ही किया-धरा है। हमें पता लगा है कि सपा के कार्यकर्ताओं ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।’ मौर्य ने आगाह किया कि देश के तमाम दलितों में गुस्से का उबाल आने से पहले प्रदेश सरकार समय रहते तत्काल मायावती की तोड़ी गयी मूर्ति को ठीक नहीं कराती है तो इसके बहुत बुरे परिणाम होंगे और इसका खामियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संयम बनाए रखने के निर्देश दिये हैं। हम कानून को हाथ में नहीं लेंगे लेकिन मायावती की मूर्ति को तत्काल ठीक किया जाना चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बयान में अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल स्थित पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति क्षतिग्रस्त किये जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य प्रदेश के सौहार्द्रपूर्ण वातावरण को दूषित करने का सुनियोजित प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिये दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरन्त ठीक कराने के निर्देश दे दिये गये हैं। इस बीच, तथाकथित संगठन उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना ने मायावती की मूर्ति तोड़ने की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित जानी ने कहा, ‘मायावती की मूर्तियां कलंक हैं। इनको तत्काल तोड़ देना चाहिए। जिस महिला ने उत्तर प्रदेश के 20 करोड़ लोगों को तानाशाह की तरह लूटा, उसकी मूर्तियां खड़ी नहीं रहनी चाहिए।’ इधर, भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस ने भी मायावती की मूर्ति को खंडित किये जाने की निंदा करते हुए इसे गलत हरकत करार दिया है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:30 AM
बलात्कार में असफल दरिन्दे ने 12 वर्षीय किशोरी को जला कर मारने की कोशिश की

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में कल बलात्कार में विफल हो जाने पर एक दरिन्दे ने 12 वर्षीय किशोरी को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला नयागंज में एक युवक ने घर में अकेली 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुराचार करने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर किशोरी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:31 AM
सीबीआई ने वर्मा के खिलाफ ओएसए के तहत मामला दायर किए जाने पर रक्षा मंत्रालय की राय मांगी

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रक्षा आपूर्तिकर्ता अभिषेक वर्मा से अलग हुए उसके अमेरिका स्थित व्यावसायिक सहयोगी से मिले दस्तावेजों को रक्षा मंत्रालय को भेज दिया है और इनकी प्रमाणिकता तथा इस बारे में इसकी राय मांगी है कि क्या इनका रखा जाना सरकारी गोपनीयता अधिनियम (ओएसए) का उल्लंघन है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि ओएसए के तहत कोई कार्रवाई दस्तावेजों की प्रमाणिकता और गोपनीय प्रकृति को परखने के बाद ही शुरू की जा सकती है जो कि मंत्रालय का अधिकार क्षेत्र है। वर्मा के व्यावसायिक सहयोगी रहे अमेरिका स्थित अटॉर्नी सी एडमंड एलन ने ऐसे दस्तावेज सीबीआई और जांच एजेंसियों को मुहैया कराए हैं जो रक्षा बलों के लिए खरीद एवं भविष्य की योजनाओं से संबंधित हैं। एलन और वर्मा कथित कटु व्यावसायिक संबंधों को लेकर एक...दूसरे के खिलाफ याचिकाएं दायर करते रहे हैं। वर्मा ने एलन के खिलाफ मामला दायर कर उस पर 55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और उसे बदनाम करने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था । दोनों के बीच अमेरिका में भी एक मामला चल रहा है। दूसरी ओर, एलन ने भारत और अमेरिका की विभिन्न जांच एजेंसियों को शिकायत भेजकर वर्मा के खिलाफ धन शोधन और अन्य अपराधों के आरोप लगाए थे। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के जवाब का अभी इंतजार किया जा रहा है और यदि मंत्रालय शिकायत दायर करने का फैसला करता है तो एजेंसी सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेगी। सीबीआई को दो दस्तावेजों के बारे में संदेह है कि ये नई पीढ़ी की पनडुब्बियों के निर्माण पर कृष्णमूर्ति रिपोर्ट और वर्मा की कथित अग्रणी कंपनी गैनटन के एक जानी मानी हेलीकॉप्टर विनिर्माता कंपनी के साथ संबंधों के बारे में है। सूत्रों ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय से अनुमति नहीं मिलने या किसी संबंधित अभिकरण द्वारा ओएसए के तहत शिकायत दायर नहीं किए जाने तक हम इन दोनों दस्तावेजों के आधार पर भी मामला दायर नहीं कर सकते।’ सीबीआई ने वर्मा और उसकी पत्नी एनसिया नीस्कू को स्विस कंपनी रीनमेटल एयर डिफेंस एजी से 5.30 लाख रुपये लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने यह रकम आयुध कारखाना बोर्ड घोटाला सामने आने के बाद इस कंपनी के खिलाफ सरकार द्वारा इसे काली सूची में डाले जाने की प्रक्रिया को रुकवाने के लिए अपने ‘प्रभाव’ का इस्तेमाल करने के लिए ली थी।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:31 AM
प्रधानमंत्री आवास के पास अभ्यास में जुटीं बिकनी सुंदरियां

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास के पास ‘हॉर्स गार्ड परेड’ मैदान पर इन दिनों काफी चहल पहल है क्योंकि यहां बीच वालीबाल की बिकनी सुंदरियां ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की तैयारियों में जुटी हैं। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के आवास के लगभग बाहर बीच वालीबाल स्पर्धाओं को आयोजन शनिवार से शुरू होगा जिसमें केरी वाल्श और मिस्टी मे ट्रेनर जैसी अमेरिकी खिलाड़ी महिला खिताब जीतने का प्रयास करेंगी। ‘हार्स गार्ड्स परेड’ मैदान महारानी के आधिकारिक जन्मदिन पर हर साल सैनिकों की मेजबानी करता है। ट्रेनर ने कहा कि हमने काफी अच्छा अभ्यास किया है। इन खिलाडियों को भरोसा है कि ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य उनकी स्पर्धाएं देखने के लिए दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:32 AM
उसैन बोल्ट से मिलने को बेताब ‘उसैन कोल्ट’

लंदन। लंदन ओलंपिक की तैयारियों में जुटे विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट से ‘उसैन कोल्ट’ मिलने को बेताब है। उसैन कोस्ट कोई एथलीट नहीं बल्कि अच्छी नस्ल का घोड़ा है। तूफानी रफ्तार से दौड़ने वाला यह घोड़ा ओलंपिक खेलों में घुड़दौड़ में भाग लेगा। तीन साल के इस घोड़े का नाम बोल्ट के नाम पर रखा गया है। इस घोडे के मालिकों को उम्मीद है कि फिलहाल लंदन में मौजूद बोल्ट ‘उसैन कोल्ट’ से जरूर मिलेंगे। हालांकि तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और 100 मीटर में विश्व रिकार्ड धारक बोल्ट से मिलना अभी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि लंदन ओलंपिक के उदघाटन समारोह में सिर्फ दो दिन बचे हैं और फिर एथलेटिक्स की स्पर्धाएं होनी हैं। बोल्ट अभी बर्मिंघम विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण में व्यस्त हैं और इसके आस पास सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त है। घोड़े को संभालने वाले जेक वारेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर यह घोड़ा यहां रेस जीतता है तो बोल्ट उससे जरूर मिलेंगे।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:33 AM
आस्ट्रेलिया ने नागरिकों को दी पूर्वोत्तर भारत की यात्रा से बचने की सलाह

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को पूर्वोत्तर भारत के असम, मणिपुर , नगार्लैंड और त्रिपुरा राज्यों की यात्रा पर जाने से बचने का परामर्श जारी किया है। विदेश और कारोबार मामलों के विभाग ने कल एक नया परामर्श जारी कर कहा है, ‘हम आपको सलाह देते हैं कि आप पूर्वोत्तर राज्यों असम, नगालैंड, त्रिपुरा और मणिपुर की यात्रा पर जाने की जरूरत पर फिर से विचार करें क्योंकि इन राज्यों में सशस्त्र डकैती, अपहरण, फिरौती वसूली तथा आतंकवाद संबंधी घटनाओं का खतरा है।’ इसमें आगे कहा गया है, ‘यदि आप इन क्षेत्रों की यात्रा करने का फैसला करते हैं तो बहुत अधिक सतर्कता बरतें।’ यात्रा परामर्श कहता है, ‘आतंकवादी समूहों ने नागरिकों और इमारतों पर बमबारी की है। इन राज्यों के ग्रामीण इलाकों में भी आतंकवादी समूहों की ओर से खतरा है।’ ‘जुलाई 2012 में असम के कोकराझार, चिरांग तथा धुबरी जिलों मेंं अंतर सांप्रदायिक हिंसा में कई लोगों की जान गयी है और कई घायल हुए हैं। यहां यातायात सेवाओं के बाधित होने की भी खबर है। कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आगे भी हिंसा हो सकती है।’ हालांकि बयान में इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि देश के बाकी हिस्सों के संबंध में नागरिकों के लिए परामर्श का सामान्य स्तर यथावत है। परामर्श में कहा गया है कि भारत के अन्य हिस्सों की यात्रा करते समय, ‘हम आपको सलाह देते हैं कि आतंकवादी समूहों की आतंकवादी गतिविधियों की आशंका के कारण इस समय बहुत अधिक सतर्कता बरतें, हर वक्त अपनी निजी सुरक्षा को लेकर चौकन्ने रहें तथा नये संभावित सुरक्षा खतरों के बारे में मीडिया की सूचनाओं पर नजर रखें।’ इसमें कहा गया है, ‘भारत में बिना किसी पूर्व चेतावनी के किसी भी समय , कहीं भी आतंकवादी हमले हो सकते हैं। नई दिल्ली, मुंबई और ऐसे अन्य प्रमुख शहरों में सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है, जहां पर्यटक अक्सर आते हैं । इनमें होटल, बाजार, पर्यटन स्थल और यातायात साधन प्रमुख हैं। भारतीय सुरक्षा और राजनीतिक प्रतिष्ठान तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थान संवेदनशील हैं।’ परामर्श कहता है, ‘कई प्रमुख धर्मनिरपेक्ष और धार्मिक अवकाशों के दौरान आतंकवादी समूह सक्रिय हो सकते हैं।’ जम्मू कश्मीर के बारे में परामर्श में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले ही कहा जा चुका है कि आस्ट्रेलियाई नागरिक मनाली के रास्ते या हवाई मार्ग से ही लेह की यात्रा पर जाएं और लद्दाख क्षेत्र को छोड़कर राज्य के किसी हिस्से की यात्रा नहीं करें क्योंकि यहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अक्सर सशस्त्र संघर्ष होता रहता है।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:50 AM
सेना की तैनाती में विलंब के लिए गोगोई ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया

गुवाहाटी। बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सेना की तैनाती में विलंब के लिए आज केंद्र को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि अगर पहले दिन ही सेना की तैनाती कर दी गई होती तो स्थिति नहीं बिगड़ती । राज्य में स्थिति में कुछ सुधार की खबर के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से कोई खुफिया जानकारी नहीं मिली कि इस तरह का कोई दंगा होने वाला है । गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर उनके पास कोई सूचना थी तो उन्होंने तुरंत सेना क्यों नहीं भेजी । संकट के पहले दिन से हम सेना की तैनात चाहते थे और जब सेना आ गई है तो स्थिति सामान्य होने लगी है ।’ उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्रालय ने मुझे कोई खुफिया रिपोर्ट नहीं दी । मुझे कोई सूचना नहीं मिली कि इस तरह का कोई संघर्ष होने वाला है ।’ एक सवाल के जवाब में गोगोई ने कहा कि सेना को पहले दिन से तैनात नहीं किया जा सका क्योंकि कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होता है । नयी दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि सेना के जवानों की तैनाती में विलंब से बोडो और अल्पसंख्यक प्रवासियों के बीच संघर्ष ज्यादा फैल गया । हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित कोकराझार और चिरांग जिलों के उपायुक्तों ने ने 23 जुलाई को सेना की स्थानीय इकाई से जवानों की तैनाती का आग्रह किया था । उन्होंने कहा कि बहरहाल स्थानीय सेना कमांडरों ने आग्रह को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उन्हें रक्षा मंत्रालय से आदेश की जरूरत होगी । इसके बाद असम के मुख्य सचिव नबा कुमार दास ने केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को अलग से आग्रह पत्र भेजा ।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:50 AM
असम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती में विलंब

नई दिल्ली। अधिकारियों ने आज कहा कि असम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सेना जवानों की तैनाती में विलंब के चलते बोडो और अल्पसंख्यक अप्रवासियों के बीच संघर्ष फैल गया। हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित कोकराझार एवं चिरांग जिलों के उपायुक्त ने 23 जुलाई को सैनाकर्मियों की तैनाती के लिए स्थानीय सेना इकाई से अनुरोध किया था। बहरहाल, सेना के स्थानीय कमांडर ने अनुरोध को यह कहकर मानने से इंकार कर दिया कि इसके लिए उन्हें रक्षा मंत्रालय के आदेश की जरूरत पडेगी। इसके बाद असम के मुख्य सचिव नवकुमार दास ने केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को अलग अलग पत्र भेजे थे। सिंह ने शर्मा से भी बातचीत की और कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र सेनाकर्मियों की तैनाती को सुनिश्चित की जाये। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अंतत: सेना की तैनाती दो दिन बाद 25 जुलाई को की गयी । यदि सेना की तैनाती पहले की जाती तो कई जाने बचायी जा सकती हैं।’’ सेना के जवान प्रभावित क्षेत्र में तीन से चार घंटों के भीतर पहुंच सकते थे क्योंकि दो प्रमुख सेना केन्द्र कोकराझार और चिरांग से 150 किमी के दायरे में स्थित हैं।

Dark Saint Alaick
28-07-2012, 12:51 AM
गोगोई तुरंत इस्तीफा दें : भाजपा

नई दिल्ली। असम में साम्प्रदायिक हिंसा के लिए अवैध प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के चलते इसे नियंत्रित नहीं किया। उसने राज्य के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के इस्तीफे की मांग की। भारत-बांग्लादेश सीमा को तुरंत सील करने और राज्य में फैली हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए वहां सेना तथा अर्ध सैनिक बलों की तैनाती को बढाने की मांग करते हुए पार्टी के महासचिव विजय गोयल ने कहा कि सरकार ने हिंसा को काबू करने के लिए उचित कार्रवाई नहीं की। पार्टी के असम मामलो के प्रभारी गोयल ने कहा कि असम में समस्या की जड़ अवैध प्रवासियों का बसना हैै। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में सत्तारूढ कांग्रेस ‘‘समस्या के प्रति संवेदनशील नहीं है। उसकी वोट बैंक की राजनीति के यही नतीजे निकलेंगे।’’ असम के मुख्यमंत्री गोगोई के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हिंसा को नियंत्रित करने में वह पूरी तरह असफल रहे हैं, इसलिए उन्हें तुरंत अपने पद से हट जाना चाहिए। राज्य की स्थिति को अभी भी विस्फोटक बताते हुए उन्होंने कहा कि वहां तनाव कायम है और जब तक दूर दराज के प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती नहीं होती, विस्थापित लोग अपने घरों को नहीं लौटेंगे।