PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 [120] 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:50 AM
सोनिया गांधी की ओर से पवित्र मजार पर चादर पेश की गई

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में चल रहे 801 वें सालाना उर्स के मौके पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भेजी गई मखमली चादर ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर पेश की। इस मौके पर कम्पनी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट, कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी मुकुल वासनिक, राज्य के चिकित्सा मंत्री दुरूमियां, प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, सांसद अश्क अली टांक भी मौजूद थे। इन सभी ने गरीबनवाज से पूरे देश में अमन-चैन के लिए दुआ की। सोनिया गांधी ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का शुमार दुनिया के सफे अव्वल के सूफियों में होता है। आपके नजदीक तमाम इन्सान खुदा का कुनबा हैं। आपने जात, मजहब, इलाके और नस्ल की बुनियाद पर कभी किसी से भेदभाव नहीं किया और अनेक मजहब के लोगों को एक ही धागे में पिरो दिया। उन्होंने कहा कि गरीबनवाज हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता के प्रतीक रहे हैं। दूसरे मजाहिब के साथ घुल-मिल जाना, दूसरों को अपने वजूद में जज्ब कर लेना भारत में इस्लाम की अनोखी तारीख रही है। ख्वाजा साहब ने इस्लाम के इन्हीं मूल्यों की नुमाइंदगी की है। आपने भारत में अनेकता के बावजूद लोगों के बीच सद्भाव पैदा किया। मुख्तलिफ अकीदों और रास्तों पर चलने वालों को एक दूसरे से हम आहंग कर दिया। संप्रग अध्यक्ष ने अपने सन्देश में कहा कि गरीब नवाज की इन्हीं इंसानी खिदमात की वजह से आज दुनिया में अजमेर शरीफ को एक खास अहमियत हासिल है। पिछले 801 साल से राजा और रंक, अमीर और गरीब इस आस्ताने पर आते रहे हैं और मन की शांति हासिल करते रहे हैं। सोनिया के संदेश में कहा गया है कि ख्वाजा साहब के 801 वें मुबारक उर्स के मौके पर मैं अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से आपकी पाक रूह को भावभीनी खिराजे अकीदत पेश करती हूँ और आपके ख्यालात पर चलने वालों को जो दुनिया के कोने-कोने से आये हुए हैं, अपनी नेक तमन्नाएं पेश करती हूं। गांधी परिवार के खादिम गनी गुर्देजी, यासीर गुर्देजी, जकरिया गुर्देजी ने पवित्र मजार पर चादर चढ़वाई और मुख्यमंत्री सहित सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। उन्होंने सोनिया गांधी के लिए चुनरी और तबर्रूक भी भिजवाया। वासनिक ने दरगाह के महफिल खाने की सीढियों से सोनिया गांधी द्वारा भेजे गये संदेश को पढ़ कर सुनाया। अंजुमन कमेटी के महामंत्री वाहिद हुसैन अंगारा तथा अन्य पदाधिकारियों ने आरकाट के दालान में मुख्यमंत्री सहित सभी को तबर्रूक भेंट किया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:50 AM
भद्रवाह में फिर आए भूकंप के झटके

भद्रवाह। जम्मू कश्मीर की भद्रवाह घाटी और इसके आसपास के इलाकों में कल फिर हल्की तीव्रता के झटके महसूस किए गए, जिसके चलते प्रशासन को स्कूल बंद करने पड़े। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कल भद्रवाह घाटी और उससे सटे इलाकों में रिक्टर पैमाने पर 4.1, 3.0 और 3.7 तीव्रता वाले झटके क्रमश: दोपहर 12 बजकर एक मिनट, सुबह 9 बजकर 41 मिनट और सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए। इन झटकों की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप से डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र भदेरवाह था। अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के कारण बंद किए गए स्कूलों को 12 दिन बाद खोला गया था, लेकिन आज दोबारा स्कूलों को बंद करके छात्रों को वापस उनके घर भेज दिया गया। एक मई को भद्रवाह और डोडा जिले के आसपास के इलाकों में भूकंप आने के बाद प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था। एक मई को किश्तवाड़ और डोडा में दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर 5.8 तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया। इसके बाद दोपहर तीन बजकर दो मिनट तक लगभग दस झटके महसूस किए गए। डोडा में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अपनी सौ फील्ड यूनिट को राहत कार्यों के लिये सतर्क कर दिया है। जम्मू कश्मीर सरकार ने डोडा और किश्तवाड़ में आए भूकंप के पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रूपए के राहत कोष की घोषणा की है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:51 AM
अच्युतानंदन को झटका, 3 सहायकों के निष्कासन को मंजूरी

तिरूवनंतपुरम। माकपा की केंद्रीय समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन के तीन निजी सहायकों के निष्कासन की पुष्टि कर दी है। केंद्रीय समिति के इस फैसले को अच्युतानंदन के लिए झटका माना जा रहा है, जिनका माकपा के राज्य सचिव पिनयारी विजयन की अगुवाई वाले गुट के साथ टकराव चल ही रहा है। बहरहाल, अच्युतानंदन को कल उस समय राहत मिली जब पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति ने उन्हें राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हटाने के लिए उनके प्रतिद्वन्द्वियों द्वारा डाले जा रहे दबाव में आने से इंकार कर दिया। पार्टी की राज्य समिति में विजयन के समर्थकों का वर्चस्व है। समिति ने दिसंबर में अच्युतानंदन के प्रेस सचिव सहित तीन निजी सहायकों को इस आधार पर पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया था कि वह लोग पार्टी से जुड़ी जानकारी मीडिया को लीक कर रहे थे। इन आरोपों की जांच के बाद पार्टी की एक समिति ने पाया कि तीनों ने न केवल पार्टी से जुड़ी जानकारियां मीडिया को लीक कीं, बल्कि ऐसा करते हुए कुछ नेताओं की छवि भी खराब करनी चाही।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:10 AM
सियासी नब्ज टटोलने आज राजस्थान आएंगे राहुल
दो दिन का दौरा, बीकानेर और जयपुर में कांग्रेसजनों से करेंगे मुलाकात

जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के राजस्थान दौरे पर बुधवार को आएंगे। वे बुधवार को बीकानेर एवं गुरुवार को जयपुर में विभिन्न सत्रों में प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे। बीकानेर में वे पार्क पैराडाइज एवं जयपुर में बिड़ला आडिटोरियम में कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे। दोनों जगह तीन-तीन सत्रों में बैठक होंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के दौरे की सभी तैयारी पूरी कर ली है। दो दिन के कार्यक्रमों में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव व प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान एवं एआईसीसी सचिव व सहप्रभारी अरुण यादव मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी बुधवार सुबह 9 बजे वायुयान से बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर में कांग्रेसजनों से संवाद के बाद बुधवार शाम वे जयपुर आ जाएंगे। बुधवार रात उनका यहां राजभवन में रात्रि विश्राम प्रस्तावित है। राहुल गांधी गुरुवार को जयपुर में कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। उनका गुरुवार रात तक जयपुर से दिल्ली प्रस्थान करने का कार्यक्रम है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने मंगलवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राहुल गांधी 15 मई को सुबह 9 बजे से बीकानेर में प्रदेश की 15 जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक के अलावा एन.एस.यू.आई. और युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक लेंगे। साथ ही इन 15 जिलों के स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के कांग्रेसी प्रतिनिधियों की बैठक भी बीकानेर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जयपुर में 16 मई को सुबह 9 बजे से बिड़ला आडिटोरियम में प्रदेश की 24 जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक के अलावा इन जिलों के स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के कांग्रेसी प्रतिनिधियों की बैठक बाद में रखी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक भी बिड़ला आडिटोरियम में तीसरे सत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश एवं संभाग प्रवक्ता, पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, विगत लोकसभा चुनाव-2009 व विधानसभा चुनाव-2008 में रहे पार्टी प्रत्याशी, अग्रिम संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, पार्टी के जिला प्रमुख एवं महापौर भाग लेंगे। राहुल गांधी दोनों स्थानों पर सभी सत्रों में कांग्रेसजनों के साथ खुला संवाद करेंगे एवं पार्टी की संगठनात्मक स्थिति का जायजा लेंगे। साथ ही भावी कार्यक्रमों और राजनीतिक हालात का फीडबैक लेंगे। वे संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेसजनों से सुझाव लेंगे और अपनी बात भी कहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश के कांग्रेसजनों में भारी उत्साह है। इससे सरकार को भी फीडबैक मिलेगा और आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ होगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:11 AM
भूकंप को कम करके आंका गया

लंदन। सुमात्रा द्वीप में 2004 में आए 9.1 तीव्रता के भूकंप जैसा ही भूकंप पश्चिमी हिंद महासागर के नीचे आ सकता है, जिससे भारत और पाकिस्तान की तटरेखा को खतरा पैदा हो जाएगा। साउथहैम्पटन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने एक नए अध्ययन में चेतावनी दी है कि समुद्र के नीचे आने वाले भूकंप तथा अरब सागर के इलाके में मकरान सबडक्शन जोन में उससे सम्बंधित सुनामी का खतरा पाकिस्तान, ईरान, ओमान, भारत तथा उससे आगे के इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि क्षेत्र में इस प्रकार के भूकंपों को कमतर करके आंका गया है। अध्ययन के परिणाम इस बात की जरूरत को रेखांकित करते हैं कि प्रागैतिहासिक भूकंपों की जांच किए जाने तथा उसके आधार पर खतरों का आकलन तथा क्षेत्र के लिए योजनाएं बनाने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सबडक्शन इलाके वे इलाके होते हैं, जहां धरती की दो टैक्टोनिक प्लेट टकराती हैं और एक प्लेट दूसरी के नीचे चली जाती है। जब यहां कोई भूकंप आता है, तो दबाव कम होने पर समुद्री का धरातल ऊपर-नीचे हिलता है। इससे भारी मात्रा में जल में उथल पुथल होती है जो सुनामी का कारण बन सकती है। मकरान सबडक्शन जोन में 1945 से 8.1 तीव्रता तथा 1947 में 7.3 तीव्रता की भूकंपीय गतिविधियां रही हैं। इस क्षेत्र में भूकंपों की अपेक्षाकृत कम आवृत्ति और भूकंपों के इतिहास के सीमित रिकॉर्ड की वजह से अक्सर ऐसा माना जाता रहा है कि इस क्षेत्र में बड़े भूकंप नहीं आ सकते। सबडक्शन क्षेत्रों की प्लेट सीमा में मौजूद दोषों के चलते 150 डिग्री और 450 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इनमें रप्चर (टूट-फूट) होने और फिर भूकंप आने की संभावना रहती है। वैज्ञानिकों ने माकरन के नीचे प्लेटों के मिलने के स्थान पर तापमान की गणना के जरिए भूकंप संभावित क्षेत्रों का पता लगान के लिए इस सम्बंध का प्रयोग किया। ज्यादा बड़े रप्चर क्षेत्रों में ज्यादा तीव्रता के भूकंप आते हैंं। साउथहैम्पटन विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ ओशियन एंड अर्थ साइंस के प्रमुख लेखक जेमा स्मिथ ने कहा कि ऊष्मीय प्रारूप से मालूम होता है कि भूकंप संभावित रप्चर क्षेत्र उत्तरी दिशा की ओर काफी विस्तृत है। 350 किलोमीटर की चौड़ाई वाला क्षेत्र अन्य सबडक्शन क्षेत्रों की तुलना में असामान्य रूप से चौड़ा है। इस दल ने यह भी पाया कि सब्डक्टिंग प्लेट पर मौजूद तलछट की मोटाई वहां आने वाले भूकंप या सुनामी की तीव्रता में एक अहम कारक हो सकती है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:12 AM
अमेरिकी मरीन कैप्टन का होगा कोर्ट मार्शल

वाशिंगटन। अमेरिकी सैनिकों द्वारा तालिबान लड़ाकों के शवों पर पेशाब करने सम्बंधी प्रकरण में कथित भूमिका के लिए एक अमेरिकी मरीन अधिकारी का कोर्ट मार्शल किया जाएगा। एक वीडियो के जरिए उजागर हुई इस घटना पर दुनियाभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। अमेरिकी मरीन कॉर्प्स ने एक बयान में कहा कि 27 जुलाई, 2011 या उसके आसपास अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के मुसा काला जिले के संदला के पास के इलाके में आतंकवाद रोधी एक अभियान के दौरान कथित दुर्व्यवहार को लेकर कैप्टन जेम्स वी. क्लेमेंट पर एक विशेष कोर्टमार्शल अदालत में मुकदमा चलेगा। बयान में कहा गया कि ‘कर्तव्य एवं व्यवहार में लापरवाही बरतने के लिए और कनिष्ठ मरीनों के दुर्व्यवहार को रोकने में असफल रहने के लिए क्लेमेंट पर मुकदमा चलाया जाएगा।’ बयान में हालांकि कोर्टमार्शल की तारीख तय न होने की बात कही गई है। इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। मरीन कार्प्स काम्बेट डेवलपमेंट कमांड के कमांडिंग जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल रिचर्ड मिल्स ने 10 मई, 2013 को क्लेंमेंट के खिलाफ लगे आरोपों का मामला एक विशेष कोर्टमार्शल में हस्तांंरित कर दिया था। मिल्स ने वर्ष 2010 में दक्षिण-पश्चिम अफगानिस्तान में मरीन बलों की कमान संभाली थी। इस वीडियो में सैनिकोंं को तालिबान लड़कों के शवों पर पेशाब करते और हंसते हुए देखा गया था। वीडियो को पूरी दुनिया ने देखा और घटना पर नाराजगी तथा क्षोभ जताते हुए इसकी तीखी आलोचना की थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:12 AM
अस्पताल की पार्किंग में विस्फोट, 12 मरे

त्रिपोली। लीबिया के बेनगाजी शहर के एक अस्पताल की कार पार्किंग में हुए विस्फोट मे कम से कम 12 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। टेलीविजन चैनल अल जरीरा के मुताबिक बेनगाजी के अल गाला अस्पताल की कार र्पाकिंग मे यह विस्फोट हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक विस्फोट के समय घटनास्थल पर काफी भीड़ थी। अभी तक मृतकों और घायलों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:13 AM
आत्मदाह के प्रयासों को दलाई लामा की शह : तिब्बती अधिकारी

ल्हासा। तिब्बत के एक शीर्ष अधिकारी ने आरोप लगाया है कि दलाई लामा के उकसावे पर तिब्बती आत्मदाह कर रहे हैं। तिब्बती स्वायत्तशासी क्षेत्र की पीपुल्स कांग्रेस की ‘मूलनिवासी, धार्मिक, विदेशी और अनिवासी चीनी मामलों की समिति’ के महानिदेशक टोंगा ने यहां आए विदेशी पत्रकारों से कहा कि मार्च 2012 से यहां दलाई लामा के उकसाने पर तिब्बती भिक्षुओं द्वारा आत्मदाह करने के कुछ मामले हुए हैं। बहरहाल, उन्होंने कहा कि यह सभी घटनाएं तिब्बत के बाहर हुई हैं। अब तक तिब्बती स्वायत्तशासी क्षेत्र में किसी स्थानीय निवासी ने आत्मदाह नहीं किया है। ये घटनाएं समीपवर्ती तिब्बती बसाहट वाले क्षेत्रों में हुई हैं। टोंगा ने कहा कि लोगों की जान को हम गहरा सम्मान देते हैं। इस तरह उकसाना गलत है। आत्मदाह के मामले हाल ही में हुए हैं। ये मामले उकसाने के बाद और सुनियोजित तरीके से हुए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मदाह के कुछ प्रयास तो उन लोगों ने किए जो असामाजिक तत्व हैं। ऐसे कुछ प्रयास उन लोगों ने किए जो अलग थलग जीवन जी रहे हैं और जिन्हें दुनिया तथा समाज के मामलों की समझ नहीं है। कुछ मामले वंचित वर्ग से हैं। मैंने इन मामलों का अध्ययन कर पाया कि इन सबके पीछे साजिश है। अनिवासी तिब्बती समूहों के मुताबिक, 100 से अधिक तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:13 AM
भाषायी स्कूलों पर की गई टिप्पणी की तीव्र प्रतिक्रिया

कुआलालम्पुर। एक मलेशियाई शिक्षाविद् ने राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के मकसद से देश में तमिल और चीनी भाषा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों को बंद किए जाने का आह्वान किया है। जातीय भारतीय मूल के लोगों की राजनीतिक पार्टी ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इस टिप्पणी को संघीय संविधान के खिलाफ करार दिया है। शिक्षा मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक अब्दुल रहमान अरशद ने एकल भाषाई शिक्षण माध्यम के स्कूलों के पक्ष में भाषायी स्कूलों को बंद किए जाने की अपील की थी। उनका कहना था कि केवल मलय भाषा में शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों को ही संचालन की अनुमति दी जाए। अरशद ने रविवार को कहा कि यदि हम अब भी इस प्रकार के स्कूलों को अनुमति देंगे, तो हम कभी भी देश की एकता के बारे में बात करने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह केवल जबानी जमाखर्च होगा। मलेशियाई इंडियन कांग्रेस (एमआईसी) के अध्यक्ष जी. पलानीवेल ने कहा कि भाषायी स्कूल लंबे समय से अस्तित्व में हैं, यहां तक कि आजादी से पहले से और यह बेहद दुखद है कि लोग आज भी उनके अस्तित्व को लेकर सवाल कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:14 AM
शरीफ सुधार सकते हैं भारत के साथ रिश्ते
चीनी विश्लेषकों ने व्यक्त की उम्मीद

बीजिंग। चीनी विश्लेषकों का कहना है कि पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ की अगुवाई वाली नयी सरकार के नेतृत्व में भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते सुधर सकते हैं और उसकी आतंकवाद निरोधक रणनीति भी बेहतर तरीके से आगे बढ सकती है। ‘शंघाई इन्स्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्ट्रैटेजिक स्टडीज’ में ‘दक्षिण और मध्य एशियाई अध्ययन संस्थान’ के प्रमुख वांग देहुआ ने सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ से कहा कि शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान और भारत के रिश्ते भी सुधर सकते हैं। वांग ने कहा कि वर्ष 1999 में शरीफ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पाकिस्तान की ऐतिहासिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच सम्बंधों के नए दौर का सूत्रपात होगा। शरीफ ने कहा कि अपने शपथ ग्रहण समारोह में सिंह को आमंत्रित कर उन्हें बहुत खुशी होगी। विदेश नीतियों से अलग देखें तो शरीफ को आर्थिक विकास तथा ऊर्जा सुरक्षा में सुधार सहित बड़ी घरेलू चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वांग ने कहा कि अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में शरीफ के लिए यह एक अच्छी बात होगी कि वह एक मजबूत सरकार बना सकते हैं, क्योंकि उन्हें बड़े विपक्षी दलों के साथ गठबंधन नहीं बनाना पड़ेगा। ‘चाइना इन्स्टीट्यूट्स आॅफ कन्टेम्परेरी इंटरनेशनल रिलेशन्स’ में दक्षिण एशियाई मामलों के प्राध्यापक फू चियाओक्विंग ने कहा कि सत्ता में शरीफ की वापसी के साथ ही पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तथा अमेरिका के साथ उसके रिश्तों पर ध्यान केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और वाशिंगटन के साथ अपने रिश्ते बनाए रखेगा और हो सकता है कि नया पाकिस्तानी नेतृत्व मुद्दे का गैर सैन्य समाधान खोजे और अन्य देशों के साथ आतंकवाद निरोधक संयुक्त अभियानों को अंजाम देते हुए अपने प्रमुख राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा पर जोर दे। चीन ने शरीफ की जीत का स्वागत किया है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग भारत यात्रा के बाद अगले सप्ताह इस्लामाबाद जाएंगे और शरीफ से मुलाकात करने वाली पहली विदेशी हस्ती होंगे। फू के मुताबिक, पर्यवेक्षकों का मानना है कि इस्लामी उग्रवाद तथा अमेरिका के साथ पाकिस्तान के रिश्तों के संदर्भ में शरीफ और अधिक व्यावहारिक रुख अपना रहे हैं, जो इस तथ्य से समझा जा सकता है कि अमेरिकी ड्रोन हमलों का विरोध करने में शरीफ का स्वर पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की तुलना में धीमा रहा है। फू ने कहा कि शरीफ ने प्रचार में अपने समर्थकों से वादा किया और वह जानते भी हैं कि उग्रवाद का मतलब सिर्फ तालिबान के खतरे से मुकाबला करना नहीं है। वह और अधिक बातचीत का प्रयास करेंगे, कबायलियों से सुलह सहमति करेंगे और बेहतर प्रशासन देने की कोशिश करेंगे। अमेरिका के साथ सम्बंधों के बारे में फू ने कहा कि शरीफ इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच द्विपक्षीय सम्बंधों का ध्यान तो रखेंगे, लेकिन थोड़ी दूरी भी रखेंगे। साथ ही वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी सहायता को भी प्रभावित करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान 10 साल से अधिक समय से एक-दूसरे को सहयोग कर रहे हैं और दोनों में से कोई भी पक्ष इस गठबंधन को तोड़ना बर्दाश्त नहीं कर सकता। फू ने कहा कि इस्लामाबाद के लिए वाशिंगटन की मदद बहुत महत्वपूर्ण है, खास कर घरेलू मोर्चे पर गंभीर आर्थिक और सुरक्षा हालात को देखते हुए।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:14 AM
भारत के प्रति पाक के रूख में बदलाव के आसार नहीं : पूर्व राजनयिक

वाशिंगटन। पाकिस्तान के चुनावों के नतीजों के बाद भारत-पाक रिश्तों में भले ही सकारात्मक भावना आई हो, लेकिन एक पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक का मानना है कि नई दिल्ली के प्रति इस्लामाबाद के रुख में बहुत बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने यह बात पाकिस्तान में चुनाव पश्चात परिदृश्य के विश्लेषण के बाद कही है। उन्होंने कहा कि आनन-फानन में बहुत कुछ होगा, लेकिन भारत के प्रति रुख में कोई स्पष्ट बदलाव नहीं होगा। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार, शरीफ ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है। एक सवाल के जवाब में हक्कानी ने कहा कि मुझे लगता है कि नवाज शरीफ भारत के साथ कम से कम सामान्य स्तर पर ज्यादा बेहतर सम्बंध चाहेंगे जैसे क्रिकेट मैच, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पंजाबियों से पंजाबी में बात करना आदि। उन्होंने सवाल किया कि लेकिन रणनीतिक तौर पर, क्या वह (नवाज) कहेंगे कि कश्मीर मुद्दे को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ो? मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। क्या वह कहेंगे कि हमें उस सर्वाधिक तरजीही देश करार को कार्यान्वित करने की जरूरत है, जो पीपीपी ने किया और जो सेना की वजह से लटका हुआ है? पूर्व राजनयिक ने कहा कि लश्कर ए तैयबा की स्थापना और करगिल युद्ध जैसे घटनाक्रम हमेशा से ही, भारत के साथ अच्छे सम्बंध रखने के नवाज शरीफ के इरादों के विरोधाभासी रहे हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:14 AM
इराक में सहकर्मियों की हत्या का दोषी ठहराया गया अमेरिकी सैनिक

लॉस एंजिलिस। चार साल पहले इराक में पांच सहकर्मियों को मार डालने के मामले में एक सैन्य जज ने एक अमेरिकी सैनिक को दोषी ठहराया है। इस प्रतिवादी ने मौत की सजा से बचने के लिए याचिका दायर की थी। सेना के सार्जेंट जॉन रसेल को मई 2009 में इराक के सबसे बड़े अमेरिकी ठिकाने ‘कैंप लिबर्टी’ में स्थित एक क्लीनिक पर युद्ध के कारण उत्पन्न तनाव से पीड़ित सैनिकों को मार डालने का दोषी ठहराया गया। रसेल ने पहले इन हत्याओं की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था, लेकिन पिछले माह वाशिंगटन के उत्तर-पूर्व में स्थित अमेरिकी राज्य में एक समझौते के तहत अपने वकीलों द्वारा दाखिल याचिका के जरिए हत्याओं की बात स्वीकार कर ली थी। सिएटल के दक्षिणी सैन्य ठिकाने के प्रवक्ता गैरी डेंजरफील्ड ने बताया कि कल जज ने रसेल को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि सार्जेंट रसेल को पूर्व नियोजित हत्या का दोषी पाया गया। उन्होंने कहा कि उसे बिना पैरोल के उम्रकैद की सजा हो सकती है। साथ ही जुर्माना और सेवा से अपमानजनक बर्खास्तगी भी हो सकती है। फैसला आने में एक से ज्यादा सप्ताह का समय लग सकता है। लिबर्टी शिविर की यह घटना ऐसी थी, जिसमें एक माह के भीतर इराक में अमेरिकी बलों के सर्वाधिक सैनिक मारे गए थे। वर्ष 2003 में अमेरिकी बलों द्वारा इराक में अतिक्रमण करने के बाद वाशिंगटन के लिए यह अत्यंत संवेदनशील समय था। रसेल इराक में अपनी ड्यूटी के तीसरे दौरे पर थे और उनकी यूनिट देश छोड़ने की तैयारी कर रही थी। कमांडिंग आॅफिसर ने रस्सेल की मानसिक स्थिति को देखते हुए गोलीबारी से एक सप्ताह पहले ही आदेश दिए थे कि उसके हथियार जब्त कर लिए जाएं और उसकी काउंसलिंग कराई जाए। पिछले माह रसेल ने पहली बार अपना दोष स्वीकारा और इन हत्याओं का ब्यौरा दिया था। मारे गए लोगों में तीन सैनिक और दो चिकित्सीय अधिकारी थे। ये सैनिक क्लीनिक में अपना उपचार करा रहे थे। उसने सैन्य जज कोलोनल डेविड कोन को बताया कि मैंने वह सब गुस्से में किया। लॉस एंजिलिस टाइम्स ने रसेल के हवाले से कहा है कि मैं दुखी था। गुस्से में होने की बात मुझे याद नहीं, लेकिन जिसने भी मुझे उस क्लीनिक के बाहर देखा उसने कहा कि मैं बहुत गुस्से में दिख रहा था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:15 AM
सिंह को आमंत्रित करने का शरीफ का फैसला सकारात्मक कदम : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने के नवाज शरीफ के फैसले को ‘सकारात्मक कदम’ बताने के साथ ही पाकिस्तान में नई सरकार के साथ काम करने की अपनी इच्छा का इजहार किया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने मौजूदा पद पर अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने ये टिप्पणियां देखी हैं। मैं इसका अधिक विश्लेषण नहीं करना चाहती लेकिन यही कहना है कि यह सकारात्मक कदम है और जैसे ही नई सरकार गठित हो जाती है, हमें उसके साथ काम करने का इंतजार है। पास्की शरीफ द्वारा सिंह को उनके शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने के सम्बंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। इस बीच, विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित नेता को फोन कर उन्हें उनकी चुनावी सफलता पर बधाई दी। प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री ने कल शरीफ को फोन किया और शनिवार को हुए चुनाव में उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही विदेश मंत्री ने शरीफ को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में नई सरकार गठित होने पर उसके साथ काम करने का इंतजार है। पास्की ने कहा कि वह आतंकवाद के मुकाबले सहित विभिन्न मुद्दों पर कामकाज के सम्बंधों को और व्यापकता के साथ जारी रखना चाहते हैं। शरीफ ने भी संकेत दिए हैं कि आर्थिक विकास और वृद्धि उनकी प्राथमिकताओं में हैं, लेकिन निश्चित रूप से इस समय उनका ध्यान सरकार गठित करने पर है। और एक बार वे सरकार गठित कर लेते हैं, तो मुझे विश्वास है कि हमारी उनके साथ अधिक सार्थक वार्ता होगी। पास्की ने एक सवाल के जवाब में बताया कि कैरी पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने (कैरी) संकेत दिए हैं कि वह जाना चाहेंगे। इस बारे में मुझे किसी घोषणा या तारीखों की जानकारी नहीं है। निश्चित रूप से, जब वे बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं तो वहां जाना थोड़ा सा संदिग्ध होगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:15 AM
अमेरिका में पाक राजदूत का इस्तीफा

वाशिंगटन/इस्लामाबाद। अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने पिछले सप्ताह हुए आम चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की हार के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नई संसद चुने जाने पर बधाई देते हुए शेरी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। पाकिस्तान दूतावास के प्रवक्ता नदीम होतिआना ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में यह जानकारी दी है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक अन्य संदेश में रहमान के हवाले से कहा गया है, समय आ गया है कि नए दूत जितना जल्द संभव हो, पद संभालें, ताकि रिश्तों में कोई दूरी न आए। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की करीबी सहयोगी 52 वर्षीय शेरी को वर्ष 2011 में पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार ने राजदूत नियुक्त किया था। अमेरिकी अभियान में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में संभावित तख्तापलट की आशंकाओं को टालने के लिए अमेरिकी मदद मांगने सम्बंधी एक रहस्यमय पत्र पर पैदा हुए विवाद को लेकर शेरी के पूर्ववर्ती हुसैन हक्कानी को इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पीपीपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्टी प्रमुख बेनजीर भुट्टो की पूर्व सहयोगी रहमान पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार में सूचना मंत्री भी रह चुकी हैं। 11 मई के आम चुनाव में पीएमएल-एन की जीत के बाद निवर्तमान सरकार द्वारा नियुक्त किए गए कई अन्य राजदूतों के अपने पदों से इस्तीफा दिए जाने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:16 AM
चिकित्सक को दोषी ठहराया गया

न्यूयार्क। अमेरिका में एक गर्भपात कराने वाले को तीन बच्चों की हत्या करने का दोषी ठहराया गया है। अवैध तरीके से चल रहे उसके फिलाडेल्फिया स्थित क्लीनिक में ये बच्चे जीवित पैदा हुए थे, जिनकी उसने कैंची से हत्या कर दी। जिला अटॉर्नी (डीए) कार्यालय ने कहा कि केरमिट गोंसेल (72) को फिलाडेल्फिया कोर्ट में एक ज्यूरी ने दोषी ठहराया। उसे मौत की सजा हो सकती है। गोंसेल के अपराध ने अमेरिकियों के बीच एक बार फिर गर्भपात की वैधता को लेकर राष्ट्रीय बहस छिड़ गई है। अभियोजन पक्ष ने कहा कि गर्भपात के लिए राज्य में 24 सप्ताह की सीमा तय होने के बावजूद उसने उसके बाद गर्भपात कराया। बच्चे भी जीवित पैदा हुए थे और उसने उन्हें मार डाला। गोंसेल ने हालांकि इस बात से इन्कार किया है। उसका कहना है कि गर्भपात के दौरान दवाइयों की अधिक मात्रा दिए जाने के कारण बच्चे मृत पैदा हुए थे। इस क्लीनिक में एक और आॅपरेशन के दौरान एक महिला की एनेस्थीसिया दवा की अधिक मात्रा दिए जाने के कारण मृत्यु हो गई थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:16 AM
इसराइल ने की रक्षा व्यय में कटौती

यरूशलम। इसराइल के मंत्रिमंडल ने किफायती बजट में रक्षा व्यय में कटौती कर दी है। कुल तीन अरब शेकेल (84.073 करोड़ डालर) के इस बजट में रक्षा व्यय में एक अरब शेकेल की कटौती गई है, जबकि वित्त मंत्री याइर लैपिड ने इससे अधिक कटौती की मांग की थी। कटौती के विरोध में रक्षा प्रमुख ने जोरदार खेमेबंदी की थी और राजनीतिज्ञों को यह चेतावनी भी दी थी कि अगर इसराइल की आत्मरक्षा क्षमता में कोई कमी आई, तो इसके लिए जिम्मेदार वह होंगे। बजट में अन्य मदों में भी कटौती के प्रस्तावों पर सोमवार की रात हुई बैठक में फैसला किया गया। समझा जाता है कि इस बजट को मंत्रिमंडल की अनुमति तो मिल जाएगी, लेकिन संसद में इसकी राह आसान नहीं होगी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लैपिड की बजट घाटा कम करने की कोशिश के प्रति समर्थन जताया है, लेकिन यह भी कहा है कि सेना के लिए की गई कटौती को ‘संतुलित’ करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:16 AM
जापान यात्रा पर जाएंगे मनमोहन

तोक्यो। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस माह के अंतिम सप्ताह में जापान के साथ भारत की सामरिक साझेदारी को विस्तार प्रदान करने तथा द्विपक्षीय असैनिक परमाणु सहयोग समझौते पर विचार-विमर्श के मकसद से तोक्यो की यात्रा पर आ रहे हैं। सिंह 27 से 30 मई के बीच जापान की यात्रा पर आएंगे और इस दौरान वह अपने जापानी समकक्ष शिंजो एबी के साथ वार्ता करेंगे। जापानी विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। क्योदो संवाद समिति ने जापानी सरकार के एक सूत्र के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं के बीच 29 मई को एक शिखर बैठक की योजना है। दोनों नेताओं द्वारा दोनों देशों के बीच के असैन्य परमाणु सहयोग समझौते तथा जापान द्वारा भारत को परमाणु ऊर्जा तकनीकों के संभावित निर्यात पर चर्चा होने की उम्मीद है। मार्च 2011 में आए विनाशकारी भूकंप तथा फुकुशिमा दाइची में परमाणु आपदा के के बाद से समझौते पर विचार विमर्श की प्रक्रि या ठप पड़ी है। आगामी शिखर बैठक के दौरान एबी संभवत: दोनों देशों की सरकारों के बीच सहयोग को मजबूत बनाने के लिए जापान की बुलेट ट्रेन तकनीक भारत को निर्यात किए जाने का आह्वान करेंगे, जो तोक्यो के आर्थिक कूटनीतिक को बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है। सिंह जापान के महाराजा अकीहितो तथा महारानी मिशिको से भी मुलाकात करेंगे। सिंह की अक्तूबर 2010 के बाद से यह पहली जापान यात्रा है। एक सरकारी अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि यह देश जापान के लिए सामरिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मध्य पूर्व से निकलने वाले समुद्री मार्ग पर पड़ता है, जहां से जापान आयात किया जाने वाला सर्वाधिक तेल हासिल करता है। जापान में आम चुनाव के कारण सिंह ने पिछले वर्ष नवंबर में अपनी तोक्यो यात्रा को स्थगित कर दिया था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:17 AM
अमेरिकी न्याय विभाग ने गुपचुप तरीके से हासिल किए एपी के फोन रिकॉर्ड

वाशिंगटन। अमेरिकी न्याय विभाग ने एसोसिएटेड प्रेस के लिए काम कर रहे पत्रकारों के दो माह के टेलीफोन रिकॉर्ड गुपचुप तरीके से हासिल किए है। वैश्विक समाचार एजेंसी ने इस कदम को समाचार एकत्र करने के अपने तरीके में ‘अप्रत्याशित घुसपैठ’ करार दिया है। अमेरिकी न्याय विभाग एक साल से अलकायदा की एक नाकाम साजिश के बारे में गोपनीय सूचना की जानकारी के लिए जांच कर रहा है। इसी सिलसिले में उसने एपी के गोपनीय फोन रिकॉर्ड हासिल किए हैं। एपी का मुख्यालय न्यूयार्क में है। समाचार एजेंसी का आरोप है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने एसोसिएटेड प्रेस के दो माह के जो टेलीफोन रिकॉर्ड गुुपचुप तरीके से हासिल किए हैं, उनमें से ज्यादातर रिकॉर्ड आउटगोइंग कॉल्स के हैं। ये रिकॉर्ड, खास तौर पर उसके न्यूयार्क और वॉशिंगटन सहित अन्य कार्यालयों के, कई संवाददाताओं के और संपादकों के हैं। एक बयान में एपी ने कहा है कि न्याय विभाग ने दस मई को उससे कहा कि उसने समाचार एजेंसी की 20 से अधिक उन टेलीफोन लाइनों के टेलीफोन रिकॉर्ड गोपनीय तरीके से हासिल किए हैं जो लाइनें एपी के पत्रकारों और कार्यालयों को दी गई थीं। इनमें सेल फोन की और घर के फोन की लाइनें शामिल हैं। बयान में एपी ने कहा है कि एपी न्याय विभाग से इस विशिष्ट कार्रवाई पर तत्काल स्पष्टीकरण देने, सभी रिकॉर्ड वापस करने तथा उसकी सभी प्रतियां नष्ट करने के लिए कह रही है। समाचार एजेंसी ने इसे समाचार एकत्र करने और उनकी खबरें देने के अपने संवैधानिक अधिकार में गंभीर हस्तक्षेप करार दिया है। उसका कहना है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने जो किया वह खबरें एकत्र करने सम्बंधी गतिविधियों में ‘व्यापक और अप्रत्याशित अतिक्रमण’ है। अमेरिकी न्याय विभाग के कदम का विरोध करते हुए एपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गैरी प्रूइट ने आरोप लगाया कि सरकार ने जो सूचनाएं हासिल की हैं वह किसी जांच विशेष को जायज ठहराने वाली कार्रवाई से परे हो सकती हैं। प्रूइट ने अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर को लिखे पत्र में कहा है कि जो रिकॉर्ड न्याय विभाग ने हासिल किए हैं वह दो माह की अवधि में समाचार जुटाने की गतिविधियों से जुड़े गोपनीय सूत्रों के साथ हुई बातचीत का खुलासा कर सकते हैं। एपी के अनुसार, पूर्व में कई सरकारी अधिकारी कह चुके हैं कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि नाकाम आतंकवादी साजिश के बारे में सात मई 2012 की एपी की स्टोरी के बारे में जानकारी किसने दी थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:17 AM
पाक चुनाव : पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ऐतिहासिक आम चुनाव में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन 272 सीटों पर हुए चुनाव में 122 सीटों पर जीत हासिल कर देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। निर्वाचन आयोग ने आज बताया कि पीएमएल एन के दो प्रतिद्वंद्वी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ उससे काफी पीछे क्रमश: 31 और 26 सीटें जीत पाए हैं। इससे पूर्व, मतों की गिनती से मिले रूझानों से पता चला था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी करीब 125 सीटें हासिल करने जा रही है। संसद में साधारण बहुमत के लिए प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित 137 सीटों की जरूरत है और उम्मीद है कि पीएमएल-एन एक या दो छोटे दलों तथा निर्दलीयों के सहयोग से केंद्र में सरकार बनाएगी। पिछली पीपीपी सरकार में महत्वपूर्ण सहयोगी रही मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को 16 सीटें मिली हैं, जबकि मौलाना फजलुर रहमान की जमीयत उलेमा ए इस्लाम को नेशनल असेम्बली में दस सीटें मिली हैं। जमात ए इस्लामी तथा पीएमएल-एफ ने तीन-तीन सीटें जीती हैं, जबकि पश्तूनख्वा मिली अवामी पार्टी तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी ने दो-दो सीटें हासिल की हैं। द अवामी नेशनल पार्टी, कौमी वतन पार्टी शेरपाओ, अवामी जम्हूरी इत्तेहाद पाकिस्तान, परवेज मुशर्रफ की आॅल पाकिस्तान मुस्लिम लीग, अवामी मुस्लिम लीग, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी, नेशनल पार्टी तथा पीएमएल जेड ने एक एक सीट जीती है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 25 सीटों पर कब्जा जमाया है। निर्वाचन आयोग ने यह कहते हुए केवल 250 सीटों पर परिणामों की घोषणा की है कि बलूचिस्तान, पंजाब तथा सिंध प्रांतों एवं कबाइली इलाकों से 18 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं। आयोग ने यह भी कहा है कि एक निर्वाचन क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान होगा, जबकि तीन सीटों पर विभिन्न कारणों से चुनाव नहीं हुआ है, जिनमें एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के चलते मतदान स्थगित किया गया। साधारण बहुमत हासिल करने के लिए नेशनल असेम्बली में किसी पार्टी या गठबंधन को 272 प्रत्यक्ष निर्वाचित सीटों में से 137 की जरूरत होगी। देश में 11 मई को आम चुनाव हुए थे। महिलाओं और गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित अन्य 70 सीटों को विभिन्न दलों को उनके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर आवंटित किया जाएगा। 342 सदस्य नेशनल असेम्बली में बहुमत के लिए एक पार्टी या गठबंधन को 172 सीटों की जरूरत होगी। सीनेट या संसद के उपरी सदन पर इस समय पीपीपी का नियंत्रण है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:21 AM
भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगेगा गदर नेता का चित्र

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27455&stc=1&d=1368573666

वाशिंगटन। गदर आंदोलन के प्रख्यात नेता करतार सिंह सराभा के चित्र का सान फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में अनावरण किया जाएगा। चित्र का अनावरण गदर पार्टी के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जाएगा। अमेरिका और कनाडा में रह रहे प्रवासी भारतीयों के एक समूह ने भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने के लिए गदर पार्टी का गठन किया था। 20वीं सदी के दूसरे दशक में इस पार्टी ने काफी महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया तथा प्रथम विश्वयुद्ध और राजनीतिक सुधारों के अभाव के मुद्दों पर भारत के विरोध को लेकर इसने अपनी ताकत को काफी मजबूत किया। सराभा ‘गदर’ समाचारपत्र में सक्रिय रूप से शामिल थे तथा उन्होंने भारत की आजादी तथा अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान किया। उनके चित्र का अनावरण 17 मई को भारतीय महावाणिज्य दूतावास में वाणिज्य दूत एन. पार्थसारथी द्वारा किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:22 AM
बादल के खिलाफ मामला
अमेरिकी अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा

वाशिंगटन। विस्कोन्सिन में एक अमेरिकी अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिला अदालत ने न्यूयार्क स्थित अधिकार समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि बादल ने भारत में समुदाय के लोगों के खिलाफ मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन किया है। बादल की ओर से पेश हुए वकीलों ने तर्क दिया कि बादल को अदालत से कभी कोई सम्मन नहीं मिला, जबकि ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने दावा किया कि उसके अधिकृत व्यक्ति ने अदालत के सम्मन पंजाब के मुख्यमंत्री को दिए। अधिकारी समूह ने एक बयान में कहा है कि वह हाल ही में गठित ‘अमेरिकन सिख कांग्रेसनल कॉकस’ से संपर्क कर उनकी मदद मांगेगा, ताकि विदेश विभाग से बादल को दिया जा रहा सहयोग वापस लेने के लिए कहा जा सके। साथ ही समूह कांग्रेस की एक बहस की मांग भी करेगा, जिसमें शिरोमणि अकाली दल के नेताओं के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाये जाने पर चर्चा की जा सके। गौरतलब है कि हाल ही में गठित कॉकस ने कहा है कि वह सिखों से जुड़े घरेलू मुद्दे ही उठाएगा, विदेशी मुद्दे नहीं। पिछले माह वॉशिंगटन में कॉकस की घोषणा के मौके पर ‘सिख फॉर जस्टिस’ के सदस्य भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:22 AM
कैमरन ने किया शरीफ को फोन, ‘मजबूत सम्बंधों’ पर दिया जोर

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को फोन कर आम चुनाव में उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी है। अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर गए कैमरन ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकाल कर शरीफ को फोन किया और द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूत बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री ने आज सुबह नवाज शरीफ को फोन किया और उन्हें हालिया आम चुनाव में उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी। दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच मजबूत सम्बंध एक बड़ी संपदा है और वे सम्बंधों को और मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों को प्राथमिकता देने पर नवाज शरीफ की प्रतिबद्धता का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान तथा पूरे क्षेत्र में शांति हासिल करने के महत्व और इस प्रक्रिया में अपनी त्रिपक्षीय साझा प्रतिबद्धता पर भी सहमति जताई।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:23 AM
मुशर्रफ की हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी

इस्लामाबाद। बेनजीर भुट्टो हत्याकांड मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की न्यायिक हिरासत अवधि को आज आतंकवाद विरोधी अदालत ने और एक पखवाड़े के लिए बढ़ा दिया। रावलपिंडी में न्यायाधीश चौधरी हबीबउर्रहमान की अदालत ने मुशर्रफ की न्यायिक हिरासत 28 मई तक बढ़ा दी और साथ ही उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को 20 मई के लिए स्थगित कर दिया। अभियोजन पक्ष के वकील चौधरी अजहर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। भुट्टो हत्याकांड की अगली सुनवाई 28 मई को होगी। मुशर्रफ के वकील सलमान सफदर आज की सुनवाई में शामिल नहीं हुए। 2008 के मुंबई बम हमलों और भुट्टो हत्याकांड को देख रहे मुख्य वकील चौधरी जुल्फिकार अली को तीन मई को इस्लामाबाद में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद मामले की यह पहली सुनवाई थी। 69 वर्षीय मुशर्रफ पर आरोप है कि वह दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो को स्वनिर्वासन से पाकिस्तान लौटने पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहे। भुट्टो की दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित किए जाने के दौरान आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। पूर्व सैन्य शासक 11 मई को हुए आम चुनाव में अपनी पार्टी की अगुवाई करने के लिए स्व निर्वासन से लौटे थे, लेकिन पेशावर हाईकोर्ट ने उन पर आजीवन चुनाव लड़ने से प्रतिबंध लगा दिया। मुशर्रफ 2007 में आपातकाल के दौरान जजों को बर्खास्त किए जाने तथा 2006 में सैन्य अभियान में बलूच नेता अकबर बुगती की हत्या के सम्बंध में भी आरोपों का सामना कर रहे हैं। कई मामलों में उनकी गिरफ्तारी के बाद मुशर्रफ को इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में उनके फार्महाउस पर रखा गया है, जिसे प्रशासन ने ‘उप जेल’ घोषित कर दिया है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:34 AM
‘गाता रहे मेरा दिल, विमान से उतर जमीं पर मिल’

लॉस एंजिलिस। एक महिला लॉस एंजिलिस से न्यूयार्क की यात्रा के दौरान विमान में व्हिटनी स्पीयर्स का मशहूर गीत ‘आई विल आलवेज लव यू’ लगातार गाए जा रही थी। आलम यह कि उनके इस बेसुरे राग से विमान में सवार अन्य यात्रियों को परेशानी होने लगी, लेकिन महिला किसी सूरत गाना बंद करने को तैयार नहीं, लिहाजा उन्हें बीच रास्ते विमान रोक कर उतार दिया गया। यह महिला, जिसकी पहचान नहीं बताई गई है, अमेरिकन एयरलाइंस के लॉस एंजिलिस से न्यूयार्क जाने वाले विमान में सवार थी। यात्रा के दौरान वह लगातार यही गीत ‘आई विल आलवेज लव यू’ गा रही थी। विमान में सवार संघीय हवाई मार्शल ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और विमान को कन्सास सिटी में आपात रूप से उतारकर महिला को विमान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कन्सास सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता जो मैक्ब्राइड ने कहा कि महिला सनकी थी और विमान में सवार कर्मचारियों की बात न मानने के कारण उसे विमान से उतार दिया गया। उसने विमान रवाना होते ही एक महिला सहयात्री के साथ झगड़ा किया और उसके बाद खुले गले से ‘आई विल आलवेज लव यू’ गाने लगी। उसके बेसुरे गाने को करीब दो घंटे तक तो विमान में सवार लोगों ने झेला, लेकिन इसके बाद उनकी हिम्मत जवाब देने लगी और उन्होंने विमान परिचारिकाओं से उसे चुप कराने को कहा। विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि गाने से रोकने पर महिला ने गाने की बजाय चिल्लाना शुरू कर दिया और जब किसी सूरत महिला चुप नहीं हुई, तो पायलट ने विमान को कन्सास सिटी में उतारने के बारे में सूचना दी। उसके बाद तो महिला की आवाज और भी तेज हो गई। महिला पर कोई आरोप लगाए बिना उसे जाने दिया गया, लेकिन उसके अमेरिकन एयरलाइन के दूसरे विमान में सवार होने की इजाजत नहीं दी गई। महिला का कहना है कि वह डायबिटीज की मरीज है, इसलिए यह वाकया पेश आया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:34 AM
शिक्षा क्षेत्र में अमेरिकी सहयोग चाहता है भारत

वाशिंगटन। भारत ने अमेरिका के विभिन्न संस्थानों के साथ अमेरिकी गठजोड़ की इच्छा जताई है ताकि शिक्षा क्षेत्र की संभावनाओं का समुचित दोहन करते हुए दोनों देशों की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके। मानव संसाधन मंत्री एम. पल्लम राजू ने कल यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी की संभावनाओं के उपयोग करने के मामले में हमारे अकादमिक संस्थान धीमे हैं। अनुसंधान को दुनिया की बड़ी चुनौतियों से जोड़ने वाले ज्ञान नेटवर्क का विकास धीमे हो रहा है। राजू सालाना भारत-अमेरिका शिक्षा संवाद में भाग लेने के लिए अकादमिक व अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आए हुए हैं। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में उपमंत्री टारा सोनेनशाइन, सह विदेश मंत्री राबर्ट ब्लैक शामिल हैं। अपने संबोधन में राजू ने कहा कि डिजीटल दुनिया ने विश्वविद्यालयों में शिक्षा के पारंपरिक तरीकों को चुनौती दी है। सोनेनशाइन ने कहा कि दोनों देशों ने आपसी गठजोड़ की दिशा में प्रगति की है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:35 AM
‘महासेन’ का श्रीलंका पर हमला, सात मरे

कोलंबो। श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ के कारण हुई भारी बारिश के चलते कम से कम सात लोग मारे गए और करीब तीन हजार बेघर हो गए। आपदा प्रबंधन केन्द्र ने यहां कहा कि कम से कम सात लोग मारे गए तथा तूफान के कारण दो लोग अभी लापता हैं। सेंटर के प्रवक्ता लाल सरथ कुमारा ने कहा कि तूफान की चपेट में आए 2800 से अधिक लोगों के लिए हमारे पास चार विस्थापित शिविर हैं। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में बने चक्रवाती तूफान की गति अब धीमी पड़ गई है और यह जाफना के उत्तर पूर्व में 750 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कोलंबो मौसम विभाग के जीवन कुरूणारत्ने ने यह जानकारी दी। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई, जहां कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम की चेतावनी की अनदेखी करने वाली करीब 60 नौकाओं को पूर्वी तट से बचाना पड़ा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:35 AM
प्रधानमंत्री की ओर से ख्वाजा की मजार पर चादर पेश

जयपुर। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की ओर से आज अजमेर में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के पवित्र मजार पर चादर पेश की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री नारायण वी. नारायणसामी तथा केन्द्रीय कम्पनी मामलों के राज्यमंत्री सचिन पायलट एवं वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा ने चादर पेश की और अपनी अकीदत के फूल चढ़ाए। प्रधानमंत्री सिंह ने ख्वाजा साहब के 801वें उर्स के मौके पर भेजे अपने संदेश में कहा है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर मुझे दुनियाभर में फैले हुए उनके तमाम अकीदतमन्दों को मुबारकबाद और नेक ख्वाहिशात पेश करते हुए मुसर्रत हो रही है। उन्होंने सन्देश में कहा कि आज जब अजमेर दरगाह शरीफ में रूहानी तकरीबात की तैयारियां जारी हैं, तब वक्त है कि हम महान और अजीम सूफी सन्त ख्वाजा साहब की पाकीजा जिन्दगी और उनकी तालीमात को याद करें, जो कभी पुरानी नहीं होती और तमाम मजाहिब के एहतेराम का सबक देती है। अलग-अलग मजहबों के दरमियान फर्क का लिहाज करने की ख्वाजा साहिब की तालीम से भारत की उस मिली-जुली तहजीब को मजबूती मिली, जो दो हजार सालों से भी ज्यादा वकत में बन कर उभरी है। प्रधानमंत्री ने अपने सन्देश में कहाकि ख्वाजा साहब की तालीमात का इतना ही अहम एक दूसरा पहलू समाज के नादार और गरीब तबकों, भूखे और बेयार-ओ-मददगार लोगों के साथ हमदर्दी रखने से वाबस्ता है। इसी बुनियाद पर उन्हें गरीबनवाज के खिताब से याद किया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब लोग अजमेर शरीफ में रूहानी नजात पाने के लिए दुआ करने की गरज से जमा हो रहे हैं, यह याद करना भी जरूरी है कि आज की दुनिया में इन तालीमात की अमली अफादियत मौजूद है। हम दूसरे लोगों की हर तरह से परवाह करके और जरूरतमन्दों का ख्याल रख कर ही एक मुनसिफाना, इंसानी इकदार की हामिल और पुरसुकून दुनिया की तामीर कर सकते हैं। अगर हम ऐसा कर सकें, तो यकीनन हम ख्वाजा साहिब की तालीमात पर सही मानों में अमल करने का दावा कर सकते है। मैं उर्स तकरीबात की समानतर कामयाबी की तमन्ना करता हूं। केन्द्रीय राज्यमंत्री सामी ने प्रधानमंत्री का अंग्रेजी और सचिन पायलट ने हिन्दी में संदेश महफिल खाने की सीढियों से पढकर आम जायरीन को सुनाया। प्रधानमंत्री की ओर से 801 वें उर्स में भेजी गई चादर लेकर तीनों केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ए ए खान (दुरूमियां) तथा राज्य सभा के सदस्य अश्क अली टांक हेलीकाप्टर से घरूघरा हैलीपैड आए और यहां से सीधे दरगाह पहुंचे तथा मजार शरीफ पर चादर पेश की और दुआ की। इस मौके पर शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, राज्यसभा सदस्य डॉ. प्रभा ठाकुर, राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत अली, मेयर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री व कम्पनी मामलों के राज्यमंत्री को खादिम गनी गुरदेजी की ओर से जियारत कराई गई और जियारत के पश्चात तबर्रूख भेंट किया। दरगाह के अंजुमन कमेटी सैय्यद जादगान की ओर से सचिव सईद वाहिद हुसैन ने भी इस्तकबाल कर तबर्रूख भेंट किया। दरगाह के बुलन्द दरवाजे पर दरगह कमेटी की ओर से भी राज्यमंत्री सामी, सचिन पायलट व नमोनारायण मीणा की दस्तारबंदी कर तबर्रूख भेंट किया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:36 AM
पूर्व मंत्री को मौत की सजा पर गुजरात सरकार ने फैसला रोका

अहमदाबाद। दक्षिणपंथी ताकतों की ओर से की जा रही आलोचनाओं के बीच, गुजरात सरकार ने वर्ष 2002 के नरोदा पाटिया दंगा मामले में पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बाबू बजरंगी और आठ अन्य के लिए मौत की सजा की मांग करने के अपने फैसले को आज रोक लिया। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल ने कोडनानी, बजरंगी और अन्य के लिए मौत की सजा की सिफारिश की थी। पहले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसी सिफारिश पर आगे बढ़ने का फैसला किया था, लेकिन दक्षिणपंथी ताकतों की ओर से कड़ी आलोचना किए जाने के बाद मोदी सरकार ने इस पर पुनर्विचार किया। निचली अदालत ने कोडनानी, बजरंगी और अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पूर्व में मोदी सरकार ने तीनों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में एक अपील दाखिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी। गुजरात के वित्त मंत्री और प्रवक्ता नितिन पटेल ने बताया कि निर्णय फिलहाल रोका गया है, क्योंकि हमें राज्य के महाधिवक्ता से राय लेनी है। पटेल ने कहा कि जब महाधिवक्ता अपनी राय दे देंगे, तब अंतिम निर्णय किया जाएगा। कभी मोदी सरकार में मंत्री रह चुकीं माया कोडनानी को विशेष अदालत ने अगस्त 2012 को 28 साल कैद की सजा सुनाई थी। यह सजा उन्हें गोधरा ट्रेन नरसंहार के बाद नरोदा पाटिया में हुए दंगा मामले में सुनाई गई थी। दंगों में 96 लोग मारे गए थे। इसी मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता बाबू बजरंगी को उम्र कैद की तथा आठ अन्य दोषियों को 31-31 साल की सजा सुनाई गई थी। राज्य के विधि विभाग ने दस मई को गुजरात उच्च न्यायालय में सरकारी वकील प्रकाश जानी के कार्यालय को एक पत्र भेजा था, जिसमें नरोदा पाटिया मामले में अपील दाखिल करने के बारे में सहमति देने सम्बंधी 14 अप्रेल का प्रस्ताव वापस लेने के निर्णय की सूचना दी गई। विशेष जांच दल के विशेष लोक अभियोजक प्रशांत देसाई ने कहा कि कल मुझे विधि विभाग से एक फैक्स मिला जिसमें सूचित किया गया कि सरकार ने अपील दायर करने का पहले का फैसला रद्द करने का निर्णय किया है। इसे प्राप्त करने के बाद मैंने सरकारी वकील के कार्यालय से कहा है कि अपील का मसौदा वापस मेरे पास भेजा जाए, जिसे छह मई को तैयार करके उनके कार्यालय को भेजा गया था। एसआईटी की अनुशंसा पर देसाई को विशेष अभियोजक बनाया गया जबकि गुरूंग व्यास और अल्पेश कोगजे को सहायक लोक अभियोजक नियुक्त किया गया। देसाई ने कहा कि अब एसआईटी और राज्य सरकार को निर्णय करना है कि इस मुद्दे पर आगे क्या कार्रवाई करनी है। इस मामले में अन्य दोषियों के साथ कोडनानी ने अपील दायर की थी, जिसमें उन्होंने विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दी है। उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष दिसम्बर में उनकी याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली थी। उन्होंने गुजरात उच्च न्यायालय में एक अन्य याचिका भी दायर की है जिसमें अपील पर निर्णय होने तक उनकी सजा निलंबित रखने का अनुरोध किया गया है। कोडनानी ने सजा निलंबित रखने का अनुरोध करते हुये याचिका में तर्क दिया है कि निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उनकी अपील को जहां काफी पहले विचारार्थ स्वीकार कर लिया गया है, वहीं एसआईटी ने अभी तक अपील दायर नहीं की है और अपीलों पर निर्णय होने में लंबा वक्त लगेगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:36 AM
कांग्रेस ने कहा, मोदी की मानसिकता में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज वर्ष 2002 के नरोदा पाटिया दंगा मामले में पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बाबू बजरंगी और आठ अन्य के लिए मौत की सजा की मांग करने के अपने फैसले को रोकने के लिए गुजरात सरकार की आलोचना की और कहा कि नरेन्द्र मोदी की मानसिकता और एक समुदाय के बारे में उनकी भावनाओं में कोई बदलाव नहीं आया है। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि यह साबित करता है कि मोदी नहीं बदले हैं। ऐसा ही वह अतीत में थे और ऐसा ही वे भविष्य में भी रहेंगे। उनकी मानसिकता और एक समुदाय के बारे में उनकी भावनाओं में कोई बदलाव नहीं आया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कोडनानी पर मोदी के निर्णय का उद्देश्य कर्नाटक चुनावों में मुख्यमंत्री की भारी असफलता से ध्यान हटाना है। उन्होंने भाजपा पर अदालत की टिप्पणियों को लेकर अलग-अलग मानदंड अपनाने का भी आरोप लगाया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:37 AM
सतलोक आश्रम खाली कराने का फैसला, तनाव बरकरार

रोहतक। हरियाणा में रोहतक के करोंथा गांव में बने तनावपूर्ण हालात को शांत करने के लिए अधिकारियों ने आज विवादित सतलोक आश्रम को खाली कराने का फैसला किया। यहां रविवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद से स्थिति तनावपूर्ण है। करोंथा में व्याप्त हालात के मद्देनजर रोहतक के उपायुक्त विकास गुप्ता ने भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए तत्काल आश्रम को खाली कराने का आदेश दिया है। रामपाल के सतलोक आश्रम को लेकर विवाद रविवार को हिंसक हो गया, जब पुलिस ने आश्रम की ओर बढ़ रहे आर्य प्रतिनिधिसभा के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। रविवार को भड़के संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई और 50 पुलिसकर्मी समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इलाके में पिछले कुछ समय से तनाव व्याप्त है। आर्यसमाज के लोगों का दावा है कि आश्रम पर रामपाल का मालिकाना हक गैरकानूनी है। गांव के हालात तनावपूर्ण बने रहने के बीच मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक बार फिर लोगों से शांति बरतने की अपील की।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:37 AM
श्रेष्ठ दिमाग अमीरों की समस्याएं सुलझाने में व्यस्त : पित्रोदा

वाशिंगटन। भारतीय प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा का कहना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दिमाग अमीरों की समस्याएं सुलझाने में लगे हैं इसीलिए गरीबों के मुद्दों को उचित तव्वजो नहीं मिल रही। पित्रोदा ने कहा कि हमने पूरी दुनिया में ऐसे समाज का निर्माण कर दिया है, जो केवल अमीरों को फायदा पहुंचाता है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ दिमाग अमीरों की समस्याएं सुलझाने में लगे हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि गरीबों की समस्याएं वो तव्वजो हासिल नहीं कर पातीं, जो उन्हें मिलनी चाहिए। चौथे अमेरिका भारत ऊर्जा साझेदारी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पित्रोदा ने कहा कि समग्र विकास पर किसी का ध्यान नहीं है। भारत में 40 करोड़ लोगों के गरीबी रेखा से नीचे होने की बात को रेखांकित करते हुए पित्रोदा ने कहा कि इनमें से 30 करोड़ अशिक्षित हैं तथा देश अरबपतियों की बढ़ती संख्या का जश्न मना रहा है। पित्रोदा ने विश्व को विकास के नए मॉडल की जरूरत बताई। पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति तथा जलवायु परिवर्तन के चैम्पियन अल गोर ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि भारत और अमेरिका जैसे देशों में विकास का मौजूदा मॉडल ठोस नहीं है और इसका नतीजा यह है कि असमानता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका में असमानता तेजी से बढ़ रही है। यह (वृद्धि) प्रदूषण के पैमाने को नहीं नापती। हम वातावरण को एक खुले गंदे नाले की तरह इस्तेमाल करते हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:38 AM
कर्नाटक में भाजपा के कुशासन को सुधारेगी कांग्रेस : मोइली

न्यूयार्क। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि कर्नाटक एक आईटी सुपरपावर के तौर पर फिर से उभरेगा और उस पर भारत को गर्व होगा। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निवेश के मामले में राज्य की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया। वर्ष 1992 से 1994 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे मोइली कल नई दिल्ली से एक आॅडियो लिंक के माध्यम से यहां भारतीय मूल के अमेरिकियों को संबोधित कर रहे थे। इस आॅडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन ‘इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस’ (आईएनओसी) ने किया था। इस आयोजन से ठीक एक दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमेरिका के 18 शहरों के अनिवासी भारतीयों को संबोधित किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोइली ने अनिवासी भारतीयों को अपने संबोधन में कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कर्नाटक की छवि को अपूरणीय क्षति पहुंचाई, जबकि कभी यह राज्य भारत में निवेश के लिए सर्वाधिक पसंदीदा स्थान था। उन्होंने कहा कि हम एक स्थिर, भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार देकर न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में कन्नड समुदाय की महत्वाकांक्षाएं पूरी करेंगे। मोइली ने कहा कि मुख्यमंत्री के सिद्धरमैया की अगुवाई में नई सरकार कर्नाटक को एक बार फिर आईटी सुपरपावर बनाएगी और भारत को उस पर गर्व होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुशासन की वजह से कर्नाटक शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में बहुत पीछे चला गया। उन्होंने कहा कि जिस राज्य का निर्माण सर एम. विश्वेश्वरैया जैसे दिग्गजों ने किया था, वह लड़खड़ा गया और भ्रष्ट भाजपा के पंजे से कर्नाटक को बाहर निकालने के लिए लोगों ने सही विकल्प चुन लिया है। मोइली ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव के नतीजों से आने वाले समय का संकेत मिलता है और यह आश्वासन भी कि केंद्र में लगातार तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:38 AM
परियोजना समर्थकों ने सानंद को फिर काले झंडे दिखाए

देहरादून। उत्तराखंड में गंगा नदी पर बन रही जलविद्युत परियोजनाओं का विरोध कर रहे पर्यावरणविद् प्रोफेसर जी.डी. अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद को आज लगातार दूसरे दिन भी स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ा। चमोली में गंगा की मुख्य सहायक नदी अलकनंदा नदी पर बन रही 444 मेगावाट की पीपलकोटी-विष्णुगाड पनबिजली परियोजना के निकट पीपलकोटी पहुंचे सानंद और उनके सहयोगियों द्वारा परियोजना को रोके जाने की वकालत किए जाने पर उन्हें परियोजना समर्थकों ने काले झंडे दिखाए और वहां से चले जाने को कहा। चमोली की पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सानंद और उनके सहयोगी बदरीनाथ मंदिर जाते हुए रास्ते में पीपलकोटी रूके थे, लेकिन स्थानीय ग्रामीण उनके आगमन से भड़क गये और उन्हें काले झंडे दिखाए। उन्होंने हालांकि कहा कि इलाके में कोई तनाव नहीं है और सुरक्षा के लिये पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। कल श्रीनगर में भी निर्माणाधीन 330 मेगावाट की अलकनंदा जलविद्युत परियोजना के डूब क्षेत्र में आ रहे प्राचीन धारीदेवी मंदिर की अपलिफ्टिंग को लेकर विरोध करने पर सानंद और उनके सहयोगियों के साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेताओं उमा भारती और रमेश पोखरियाल निशंक को भी स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा था। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने हालांकि मंदिर को अपलिफ्ट किए जाने पर गत 10 मई को रोक लगा दी थी, लेकिन उमा और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक धारी देवी मंदिर को अपलिफ्ट किए जाने का विरोध करने श्रीनगर पहुंचे, लेकिन नगर में इनके पहुंचते ही परियोजना को पूरी किये जाने का समर्थन कर रहे स्थानीय लोगों ने इन्हें काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। बाद में मंदिर में पूजा करके बाहर आते वक्त परियोजना समर्थकों और विरोधियों में तीखी झड़प हो गई और इस दौरान स्वामी सानंद को पुलिस बमुश्किल बाहर निकाल पाई। ऊर्जा की बढ़ती मांग के मद्दे-नजर परियोजनाओं को जल्दी पूरा किए जाने के पक्षधर समाजसेवी अवधेश कौशल ने सानंद और भाजपा नेताओं के परियोजनाओं के विरोध में उतरने को एक राजनीतिक नाटक करार दिया और कहा कि उन्हें मंदिर और गंगा की याद केवल चुनाव से पहले ही आती है। उन्होंने कहा कि लोग अब भाजपा का असली चेहरा समझ चुके हैं और उसके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:38 AM
राहुल गांधी ने शरीफ को दी बधाई

इस्लामाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ को फोन कर उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान अपने लंबित मुद्दों को सुलझाने में सक्षम होंगे। राहुल गांधी ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि वह द्विपक्षीय सम्बंधों में और सुधार के लिए काम करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान शरीफ के कार्यकाल में अपने लंबित मुद्दों को सुलझाने में समक्ष होंगे। पीएमएल-एन के प्रवक्ता ने शरीफ के हवाले से कहा है कि भारत के साथ सभी लंबित मुद्दे वार्ता के जरिए सुलझाए जाएंगे। शरीफ ने कहा कि दो पड़ोसियों के बीच समस्याओं का समाधान दोनों देशों का सतत सामाजिक विकास तथा लोगों का आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शरीफ को बधाई देने के साथ ही उन्हें भारत यात्रा पर आमंत्रित किया था। शरीफ ने भी कहा कि वह नए प्रधानमंत्री पद के अपने शपथ ग्रहण समारोह में सिंह को पाकिस्तान यात्रा के लिए आमंत्रित कर ‘बेहद खुश’ होंगे। 11 मई के आम चुनाव में शरीफ की पार्टी के जीत हासिल करने के बाद वह लगातार तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:40 AM
नहीं रहे इस्लामी विद्वान इंजीनियर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27457&stc=1&d=1368574826

मुंबई। इस्लाम के प्रसिद्ध विद्वान असगर अली इंजीनियर का आज लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 73 वर्षीय इंजीनियर की मृत्यु आज सुबह मुंबई के उपनगर सांता क्रुज स्थित उनके आवास पर हुई। इंजीनियर के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। वर्ष 1940 में जन्मे इंजीनियर ने विक्रम यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीएसी किया था। वर्ष 1980 से वे ‘द इस्लामिक पर्सपेक्टिव’ नामक पत्रिका का संपादन करने लगे और 1980 के दशक में ही उन्होंने भारत में इस्लाम और साम्प्रदायिक हिंसा पर किताब भी लिखी। यह किताब आजादी के बाद के भारत पर शोध पर आधारित था। वर्ष 1987 में उन्हें यूएसए इंटरनेशनल स्टूडेंट एसेंबली और यूएसए इंडियन स्टूडेंट एसेंबली की तरफ से प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 1990 में उन्हें सांप्रदायिक सौहार्द के लिए डालमिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया और डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद इंजीनियर की प्रेरणा से सेंटर फॉर स्टडी आॅफ सोसाइटी एंड सेकुलरिज्म (सीएसएसएस) नामक संगठन की स्थापना की गई, जिसके ये चेयरमैन भी नियुक्त किए गए। इंजीनियर को कई पुरस्कार मिले, जिनमें वर्ष 1997 का राष्ट्रीय सांप्रदायिक सौहार्द पुरस्कार और वर्ष 2003 में एसोसिएशन फॉर कम्युनल हारमोनी इन एशिया द्वारा यूएसए पुरस्कार शामिल हैं। इंजीनियर बोहरा मुस्लिम समुदाय से थे और उनके कार्य का महत्वपूर्ण हिस्सा इस्लाम को बेहतर तरीके से समझने में उनका योगदान है। धर्मग्रंथों की प्रगतिवादी विवेचना के कारण कई बार वे कट्टरपंथी धर्मगुरुओं के साथ विवाद में भी घिरे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:41 AM
रामदास ने खारिज किया मुख्यमंत्री का आरोप

चेन्नई। पीएमके संस्थापक एस रामदास ने मुख्यमंत्री जयललिता के इस आरोप को खारिज किया है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा के पीछे उनकी पार्टी का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटनाओं के पीछे दलित समर्थक विदुथलई चिरुथाईगल कात्ची की भूमिका है। रामदास ने यहां एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री का पीएमके पर आरोप सचाई से परे है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास अपने आरोप को साबित करने के लिए साक्ष्य हैं कि हिंसा के पीछे विदुथलई चिरुथाईगल कात्ची (वीसीके) का हाथ है। पीएमके नेता ने अपनी पार्टी के लोगों के खिलाफ कार्रवाई और उन्हें रासुका तथा गुंडा एक्ट के तहत हिरासत में लिए जाने को ‘बदले की भावना’ से की गई कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। हिंसा भड़काने वाले राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने की जयललिता की चेतावनी के जवाब में रामदास ने कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग को ही इस तरह की कार्रवाई करने की शक्ति प्राप्त है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:41 AM
सीबीआई के लिए सरकार ने बनाया मंत्री समूह
बाहरी दबाव से मुक्त कराने के लिए देगा सुझाव

नई दिल्ली। सरकार ने आज एक मंत्री समूह का गठन किया, जो सीबीआई को बाहरी प्रभाव से मुक्त करने के लिए एक कानून का मसौदा तैयार करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाले मंत्रिसमूह (जीओएम) में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल, सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी और कार्मिक राज्यमंत्री वी. नारायणसामी हैं। सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा भी नवगठित जीओएम के साथ अपनी राय साझा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि यह मंत्री समूह सीबीआई की स्वायत्तता को और मजबूत करने के तरीकों पर विचार विमर्श करेगा। उच्चतम न्यायालय ने ने सरकार से कहा था कि सीबीआई को बाहरी प्रभावों और हस्तक्षेप से मुक्त कराने के लिए कानून बनाने के प्रयास किए जाएं। मंत्री समूह अपने निष्कर्षों को अंतिम रूप देकर कानून का मसौदा तैयार करेगा, जिसे 10 जुलाई से पहले उच्चतम न्यायालय में जमा किया जाएगा। मामले में अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी। सीवीसी के निर्देश पर कोयला खदान आवंटन मामले में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने अब तक मामले में 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:42 AM
संजय दत्त को और समय देने से अदालत का इन्कार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को आत्मसमर्पण के लिए और समय देने से इन्कार कर दिया। उन्हें 1993 के मुंबई विस्फोट कांड के मामले में साढ़े तीन कैद की सजा काटनी है। न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने एक फिल्म निर्माता की याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार कर दिया, जिसने दत्त को आत्मसमर्पण के लिए और वक्त देने की मांग की थी, ताकि वह अपनी दो निर्माणाधीन फिल्मों की शूटिंग पूरी कर सके । शस्त्र अधिनियम के तहत दोषी ठहराए गए दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। वह डेढ़ साल की सजा पहले ही काट चुके हैं। उन्हें बाकी सजा काटने के लिए 16 मई से पहले जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करना है। शीर्ष अदालत ने इससे पहले 10 मई को दत्त को दोषी ठहराये जाने और पांच साल की सजा के फैसले पर पुनर्विचार करने की दत्त की याचिका को खारिज कर दिया था। 53 वर्षीय दत्त को बाकी सजा काटने के लिए समर्पण करने के लिहाज से चार हफ्तों का वक्त दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले में संजय दत्त को दोषी ठहराए जाने के फैसले पर 21 मार्च को अपनी मुहर लगाई थी। हालांकि शीर्ष अदालत ने 2006 में एक विशेष टाडा अदालत द्वारा दत्त को सुनाई गई छह साल की कैद की सजा को कम करके पांच साल कर दिया और परिवीक्षा पर उनकी रिहाई से इन्कार करते हुए कहा कि उनके अपराध की प्रकृति गंभीर है। टाडा अदालत ने दत्त को 9 एमएम की पिस्तौल और एक एके-56 राइफल गैरकानूनी तरीके से रखने के मामले में दोषी ठहराया था। ये हथियार भारत में सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए लाए गए हथियारों और विस्फोटकों की खेप का हिस्सा थे। वर्ष 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:48 AM
आईएएस अधिकारी का अल्फेज का पिता होने से इंकार

मुरैना (मप्र)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के पूर्व कलेक्टर डा. सुहेल अख्तर की कथित पत्नी शबनम खान और श्योपुर के वर्तमान कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल के बीच उपजे यौन शौषण की कोशिश के विवादास्पद मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। श्योपुर के कलेक्टर रहे सुहैल अख्तर ने नगरपालिका को एक पत्र लिखकर छह साल के बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र में पिता के रूप में दर्ज उनका नाम हटाने को कहा है। अख्तर का नाम शबनम खान के पुत्र अल्फेज के पिता के रुप में दर्ज है। डा. अख्तर फिलहाल मणिपुर में पदस्थ है। श्योपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वे अल्फेज के जन्म के कई वर्ष पूर्व ही अपनी नसबंदी करा चुके है और पत्र के साथ उन्होंने नसबंदी की मेडिकल रिपोर्ट भी भेजी है। पत्र में डा. अख्तर ने दावा किया है कि 26 दिसंबर 2007 को जारी जन्म प्रमाणपत्र में अल्फेज नाम के बच्चे की मां शबनम और पिता के नाम के रुप में सुहैल अख्तर दर्ज है। डा. अख्तर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1998 को जेएन अस्पताल इंफाल में नसबंदी करा ली थी, जबकि अल्फेज का जन्म 2007 में हुआ था। इसलिए वे उसके पिता हो ही नहीं सकते। ऐसे में पिता के रूप में उनका नाम हटाया जाए। उधर, श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील में पदस्थ डाटा एंट्री आपरेटर शबनम खान ने आज यहां आरोप लगाया कि सुहैल अख्तर का पत्र श्योपुर के कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल के षडयंत्र का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जब अख्तर ने अपना नसबंदी आपरेशन करा लिया था तो उन्होंने शादी करके धोखा क्यों दिया। उन्होंने प्रश्न उठाया कि शादी से पूर्व कोई भी युवक नसबंदी आपरेशन नहीं कराता है। उल्लेखनीय है कि डाटा एंट्री आपरेटर शबनम खान ने पिछले दिनों श्योपुर के वर्तमान कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल पर जबरन यौन शौषण करने बावत दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और राज्य महिला आयोग से शिकायत कर जांच की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:52 AM
पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में भोरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बाप द्वारा बेटी से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है । पीड़िता ने अपने भाई के साथ थाने पहुंच कर पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। भोरूणा पुलिस थानाधिकारी गोपाल राम ने बताया कि सोनियासर निवासी 18 वर्षीय लड़की ने अपने पिता जगदीश पर आरोप लगाया कि सात मई को उसने उससे दुष्कर्म किया । पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसका पिता 6 मई को उसे और उसके भाई को सीकर से सोनियासर गांव लेकर आया । लड़की के अनुसार पिता ने अगले दिन उसके भाई को किसी काम से बाहर भेज दिया और रात में उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता ने भाई के अगले दिन घर लौटने पर आपबीती सुनाई । बाद में दोनों ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मां और दादी की करीब 18 वर्ष पूर्व उसके दादा ने हत्या कर दी थी । इसके बाद से ही दोनों भाई बहन सीकर स्थित अनाथ आश्रम में रह रहे थे । आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर उसकी तलाश की जा रही है । पुलिस ने भादंसं की धारा 376 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:52 AM
दूल्हे की प्रेमिका ने शादी के मंडप में मचाया हंगामा

मुरैना (म.प्र)। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कल यहां आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब एक दूल्हे की कथित प्रेमिका ने मंडप में पहुंचकर यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि वह दूल्हे के साथ पिछले दो साल से पत्नी के रूप में रह रही है। जिला प्रशासन ने कथित पत्नी के इस हंगामे के बाद दूल्हा मानसिंह कुशवाह तथा दुल्हन मनीषा के शादी के प्रमाणपत्र को रोकते हुए उपहार के रूप में दिये गये सारे सामान को जब्त कर लिया। दूल्हा मानसिंह और उसकी कथित पत्नी सुनीता पूर्व से ही विवाहित थे। सूत्रों के अनुसार मानसिंह की पत्नी की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी और सुनीता भी अपने पति को छोड़कर दो साल से मानसिंह के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मानसिंह द्वारा शादी रचाये जाने की खबर पाकर सुनीता अपनी कुछ महिला साथियों के साथ मंडप में पहुंच गयी और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा देखकर मानसिंह और दुल्हन बनी मनीषा वहां से भाग खड़े हुए । इस हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने शादी का प्रमाण पत्र और शादी के लिये दिये गये उपहारों को रोक दिया है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:53 AM
दलित बालिका को युवक ने बनाया अपनी हवस का शिकार, गिरफ्तार

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने 11 साल की दलित लडकी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि जालौन कोतवाली के वीरपुरा गांव में कल बारात में आये हुकुम सिंह नामक युवक ने 11 साल की दलित लड़की को भोर के वक्त गांव के बाहर ले जाकर उसे अपनी हवश का शिकार बना डाला। उन्होंने बताया है कि पीडित लड़की के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:54 AM
गहलोत ओछी भाषा से राजस्थान को कर रहे हैं लज्जित-किरण

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पराजय की आशंका से बौखला गए हैं और वह भाषणों में ओछी भाषा और झूठे आरोपों से राजस्थान की गरिमामय संस्कृति का अपमान कर रहे है। माहेश्वरी ने आज यहां एक बयान में कहा कि गहलोत जिन योजनाओं का ढिंढोरा पीट रहे हैं, वे भाजपा शासित राज्योंं में कई वर्ष से चल रही हैं। गहलोत की बेलगाम नौकरशाही और प्रशाासन पर पकड़ नहीं होने राज्य में बेरोजगारी में भारी वृद्धि एवं सड़क सिंचाई और बिजली की दुर्दशा पर मौन क्यों हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस की संस्कृति सदा से विरोधियों के प्रति असम्मान की रही है। राज्य के कांग्रेसी नेता भी उसी का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत की स्थिति तो यह है कि उनके सहयोगी रहे राज्य के एक केन्द्रीय मंत्री से वह सीधा संवाद भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें पत्र एवं समाचार माध्यमों से अपनी बात पहुंचानी पड़ रही है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:55 AM
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को मां के इलाज के लिए अस्थाई जमानत

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को आत्मसमर्पण के चार दिन बाद आज झारखंड उच्च न्यायालय ने बीमार मां के इलाज के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण मामले में एक सप्ताह की अस्थाई जमानत दे दी। उन्हें बिरसा मुंडा जेल से कल रिहा किया जा सकता है। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एच सी मिश्र ने आज कोड़ा की अस्थाई जमानत की याचिका पर पुन: विचार करते हुए उन्हें अपनी मां के इलाज के लिए एक बार फिर एक सप्ताह की अस्थाई जमानत दे दी, लेकिन उनके विदेश जाने पर रोक लगाते हुए अपना पासपोर्ट निचली अदालत में जमा करने के निर्देश दिये। कोड़ा के वकील ने न्यायालय को बताया कि रांची में अपोलो में इलाज करा रही कोड़ा की मां को तबियत बिगड़ने पर एंजियोग्राफी के लिए नोयडा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कोड़ा का रहना आवश्यक है, जिसके बाद न्यायालय ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए एक सप्ताह की अस्थाई जमानत दे दी। कोड़ा ने बीमार मां के इलाज और तीमारदारी के लिए 16 अप्रैल को मिली तीन सप्ताह की अस्थाई जमानत की अवधि गुजरने के बाद 10 मई को ही सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जहां से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। मधु कोड़ा को अपने मुख्यमंत्री काल में झारखंड में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के क्रियान्वयन में कथित रूप से चार सौ करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने के आरोप में अबतक जमानत नहीं मिल सकी है जबकि हवाला, आय से अधिक संपत्ति समेत कथित भ्रष्टाचार के अन्य सभी मामलों में उन्हें उच्च न्यायालय अथवा उच्चतम न्यायालय से पहले ही जमानत मिल चुकी है। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के क्रियान्वयन में घोटाले से जुड़े इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। मधु कोड़ा विभिन्न मामलों में तीस नवंबर, 2009 से ही रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं और लगभग चालीस माह बाद पहली बार अस्थाई जमानत पर रिहा हुए थे। कोड़ा 2006 से 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे और वह अर्जुन मुंडा की सरकार से विद्रोह कर मुख्यमंत्री बने थे। उनकी सरकार को संप्रग दलों ने समर्थन दिया था जिनमें कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा शामिल थे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:55 AM
केरल में जैन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ जिले में जैनीमेदु स्थित रहे 15वीं सदी के जैन मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर उसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है । इस मंदिर के दरवाजे कल खोल दिए गए थे जिसके बाद ‘चंद्रप्रभ पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सवम’ से जुड़ी विविध धार्मिक रस्में की गईं। मंदिर के दरवाजे दोबारा खुलने के बाद केरल और तमिलनाडु से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा करने के लिए आए। कनकागिरि मठ के प्रमुख श्री श्री भुवनकीर्ति भट्टाकरा स्वामीजी ने रस्में सम्पन्न करायी । इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक और राजस्थान पत्रिका के प्रमुख संपादक गुलाब कोठारी और लेखक एवं मातृभूमि के प्रबंध निदेशक एम पी वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे। आठवें तीर्थंकर चंद्रप्रभा को समर्पित यह मंदिर केरल राज्य में मौजूद जैन वास्तुकला की कुछ संरचनाओं में से एक है। जैन धर्म के अनुसार, तीर्थंकर एक ऐसे ज्ञानी इंसान हैं जो आध्यात्मिक मार्गदर्शन चाहने वाले लोगों के लिए एक शिक्षक बन सकते हैं। स्थानीय कथाओं के अनुसार, जैनीमेदु मंदिर का निर्माण कर्नाटक के हीरा व्यापारियों के एक परिवार ने कई सदी पहले करवाया था। इस परिवार के एक पुरूष सदस्य की मौत इस इलाके में यात्रा के दौरान हो गई थी। उसके भाई ने एक ज्ञानी पुरूष की सलाह पर इस मंदिर का निर्माण अपने भाई की याद में करवाया था। इस बीच उनका परिवार इस तीर्थस्थान के आसपास आकर बस गया। उनके बाद सैंकड़ों जैन देशभर से आकर यहां बस गए। इनमें से अधिकतर लोग हीरा व्यापारी थे। कई हीरा व्यापारियों की उपस्थिति की वजह से इस जगह को ‘माणिक्यापट्टनम’ या ‘मुत्थुपट्टनम’ के नाम से पहचाना जाने लगा। ग्रेनाइट के पिंडों से बने इस मंदिर में चंद्रप्रभा तीर्थंकर के अलावा अन्य तीर्थंकरों अ*ैर ‘यक्ष’ व ‘यक्षिणियों’ की छवियां भी हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:56 AM
अवैध नियुक्तियों को लेकर मुश्किल में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर राज्य जवाबदेही आयोग (एसएसी) ने शहरी स्थानीय निकायों में अवैध नियुक्तियों में राज्य के उपमुख्यमंत्री तारा चंद की कथित भूमिका की नियमित जांच के आदेश दिए हैंं। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) वाई पी नरगोत्रा की अध्यक्षता और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) हकीम इम्तियाज हुसैन की सदस्यता वाली आयोग की एक खंडपीठ ने कल तारा चंद द्वारा कथित रूप से शहरी विकास मंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल अवैध नियुक्तियों के लिए करने के आरोपों की नियमित जांच के निर्देश दिए। चूंकि वर्तमान में आयोग के पास कोई भी जांच अधिकारी नहीं हैं, खंडपीठ ने राज्य के एडवोकेट जनरल एमआई कादरी से जांच में एसएसी का सहयोग करने का अनुरोध किया है। आयोग ने उपमुख्यमंत्री को एक नोटिस जारी कर छह हफ्तों के भीतर उनपर लगे आरोपों का जवाब देने के निर्देश दिए हैं। आठ जुलाई को मामले की सुनवाई तय की गयी है। पिछले साल राज्य में शहरी स्थानीय निकायों में हजारों अवैध नियुक्तियों के मामले प्रकाश में आए थे। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों की नगरपालिका समितियों के कार्यकारी अधिकारियों या अध्यक्षों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किए थे। साकिब मुश्ताक नाम के एक व्यक्ति ने एसएसी के समक्ष एक शिकायत दायर कर ताराचंद पर अपने सरकारी पद का दुरूपयोग करने और भ्रष्टाचार, पक्षपात और भाई-भतीजावाद के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी रोजगार के लिए नियुक्त करने के आरोप लगाए। खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि चंद ने अपने बयान में इन आरोपों से इंकार नहीं किया लेकिन उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने अवैध नियुक्तियों के मामले का संज्ञान करते हुए जांच के आदेश दिए थे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:56 AM
डल झील में शिकारों के लिए दो गोदियां स्थापित

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सरकार ने डल झील में शिकारों के निर्माण और मरम्मत के लिए दो गोदियां स्थापित की हैं। अबीकरपुरा और पोखरीबल में पर्यटन मंत्री गुलाम अहमद मीर ने कल इन गोदियों का उद्घाटन किया । एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटन विभाग ने शिकारा मालिको को निर्माण और मरम्मत की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 3.32 करोड़ रुपये की लागत से गोदियों का निर्माण किया है। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढावा देने में शिकारा मालिकों की बड़ी भूमिका है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:56 AM
इमरान खान की पार्टी खैबर पख्तूनख्वा में सरकार बनाने की ओर

इस्लामाबाद। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी आतंकवाद से पीड़ित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जमात ए इस्लामी के समर्थन से सरकार बनाने की तैयारी में है जबकि पीएमएल एन तथा कई अन्य छोटे दलों द्वारा अशांत बलूचिस्तान प्रांत में गठबंधन बनाए जाने की संभावना है । प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित 99 सीटों में से 35 सीटों पर कब्जा जमाकर पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । कई सीटों पर जीत हासिल करने वाली जमात ए इस्लामी ने बीती रात ऐलान किया कि वह सालों तक तालिबान हिंसा से प्रभावित रहे प्रांत में सरकार बनाने में इमरान खान की पार्टी के प्रयासों का समर्थन करेगी। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने वरिष्ठ नेता परवेज खटक को इस संवेदनशील प्रांत में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया है । पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री आफताब अहमद खान शेरपाओ की कौमी वतन पार्टी से भी सरकार में शामिल होने के लिए वार्ता कर रही है जिसने सात सीटों पर जीत हासिल की है । उत्तर पश्चिम में अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इमरान खान ने अमेरिका के नेतृत्व में लड़े जा रहे आतंकवाद के खिलाफ युद्ध से पाकिस्तान को बाहर निकालने तथा कबाइली इलाके में हमले करने वाले सीआईए संचालित ड्रोन विमानों को मार गिराने का वादा किया था । उन पर इन वादों को पूरा करने का कड़ा दबाव होगा क्योंकि पीएमएल एन द्वारा गठित की जाने वाली संघीय सरकार द्वारा अमेरिका के साथ संबंधों में अधिक प्रगतिशील रूख अपनाए जाने की संभावना है । आतंकवाद पीड़ित दक्षिणी पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पीएमएल एन , पश्तूनख्वा मिली आवामी पार्टी तथा नेशनल पार्टी तीन प्रमुख दल बनकर उभरे हैं । अब इन तीनों द्वारा गठबंधन बनाए जाने की संभावना है । बलूचिस्तान असेम्बली में पीएमएल एन और पीएमएपी को सीधे निर्वाचित 51 सीटों में से नौ नौ सीटें मिली हैं जबकि नेशनल पार्टी ने छह सीटें जीती हैं । महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों के आवंटन के बाद तीनों दलों की संयुक्त संख्या सरकार बनाने में सक्षम हो सकेगी। पीएमएल एन नेताओं मीर जान मोहम्मद खान जमाली तथा सनाउल्लाह जहरी और पीएमएपी के नवाब अयाज खान जोगेजई को बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है । मौलाना फजलुर रहमान की जमायत उलेमा ए इस्लाम ने भी छह सीटें हासिल की हैं जबकि पिछली असेम्बली में सबसे बड़ी पार्टी रही पीएमएल क्यू केवल चार सीटें ही जीत पायी है । बलूचिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी कोई राष्ट्रीय या प्रांतीय सीट नहीं जीत पायी है । यहां उसका पूरी तरह सफाया हो गया है । वर्ष 2008 के चुनाव में इसने 15 प्रांतीय तथा छह संसदीय सीटें जीती थीं । सर्वाधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत में पीएमएल एन ने सीधे निर्वाचित 297 सीटों में से 212 सीटों पर जीत हासिल की है और यह आराम से सरकार बनाने की स्थिति में है । सिंध में पीपीपी ने सीधे निर्वाचित 130 सीटों में से 62 पर जीत हासिल की है और अपने सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है । एमक्यूएम ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:57 AM
जल्द बनेंगी अल्पसंख्यक मंत्रालय की निगरानी समितियां, पूरा खाका तैयार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम और अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधित दूसरी योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रभावी ढंग से निगरानी करने के मकसद से जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की समितियां ‘जल्द’ ही अस्तित्व में आ जाएंगी। मंत्रालय ने इस संदर्भ में लगभग पूरा खाका तैयार कर लिया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान ने इस संबंध में बताया, ‘‘हमने योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की समितियों का गठन करने का फैसला किया था। इस संबंध में पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। ये समितियां जल्द ही अस्तित्व में आ जाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रभावी निगरानी से अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास से जुड़ी योजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से होने में मदद मिलेगी। हमारी कोशिश रहेगी जो खामियां पहले की निगरानी व्यवस्था में रहीं हैं, वो इसमें नहीं हों।’’ मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर की निगरानी समिति में कुल 50 से 60 सदस्य होंगे। राज्य और जिला स्तर की समितियों में करीब 10-10 सदस्य हो सकते हैं। माना जा रहा है कि अगले महीने इन समितियों का एलान कर दिया जाएगा। रहमान खान ने पिछले साल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का कार्यभार संभालने के ठीक बाद योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए मंत्रालय के तहत खुद की निगरानी समितियां गठित करने का एलान किया था। प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम के अलावा मंत्रालय के बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम :एमएसडीपी:, कर्ज और छात्रवृत्ति संबंधित कुछ प्रमुख योजनाओं के संचालित हो रही हैं। लंबे समय से इन योजनाओं के कार्यान्वयन में शिकायतें आ रही हैं। चुनाव से पहले योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के मकसद से ही मंत्रालय ने अल्पसंख्यक केंद्रित जिलों :एमसीडी: की तर्ज पर अल्पसंख्यक केंद्रित कस्बों-विकासखंडों :एमसीटी: में कार्यान्वयन शुरू किया है। इसके तहत फिलहाल 100 एमसीटी में काम शुरू किया गया है। इस साल के आखिर तक 700 से अधिक एमसीटी में योजनाओं का कार्यान्वयन आरंभ करने की योजना है। चुनाव को देखते हुए मंत्रालय प्रचार-प्रसार अभियान को तेज करने का फैसला पहले ही कर चुका है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:57 AM
गोवा में शहरी आबादी में खासा इजाफा

पणजी। गोवा में पिछले एक दशक में शहरी आबादी में 35.23 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि ग्रामीण इलाकों में वृद्धि ऋणात्मक माइनस 18.51 प्रतिशत रही। हाल के जनगणना आंकड़ों में यह खुलासा किया गया है। जनगणना अभियान निदेशालय ने 2011 की दशकीय जनगणना के आंकड़े आज जारी किए। इनमें गोवा की कुल आबादी 2001 के 13 लाख 47 हजार में 8.23 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 2011 में 14 लाख 58 हजार हो गई है। जनगणना अभियान निदेशक ए के वासन के अनुसार, ‘‘शहरी आबादी में 35.23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि ग्रामीण आबादी की वृद्धि दर माइनस 18.51 प्रतिशत रही।’’ उन्होंने बताया कि गोवा की कुल आबादी का 62.17 प्रतिशत भाग शहरों में निवास करता है। 2001 में यह प्रतिशत 49 था। वासन ने बताया कि छोटे राज्यों में शहरी आबादी के लिहाज से गोवा का देश में पहला स्थान है। राज्य में साक्षर लोगों का प्रतिशत 88.70 है, जबकि 0-6 वर्ष के आयुवर्ग की आबादी एक लाख 44 हजार है, जो कुल आबादी का 9.97 प्रतिशत है। पिछली दो जनगणनाओं में राज्य में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। वर्ष 2001 में यह प्रति हजार पुरूषों पर 961 थी, जो 2010 में बढकर 973 हो गयी। राज्य में पिछले दस बरस में अनुसूचित जनजाति की आबादी में भी इजाफा हुआ। 2001 में जहां इनकी संख्या मात्र 566 थी, 2010 में यह बढकर एक लाख 49 हजार हो गई। वासन ने बताया कि 2003 में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में तीन और समुदायों गौड़ा, कुनबी और वेलिप को शामिल किए जाने के कारण इनकी संख्या में इजाफा हुआ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:58 AM
अलग हुई मां से पिता नहीं ले सकता बच्चे का संरक्षण : अदालत

मुंबई। बम्बई उच्च न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि अगर कोई महिला अपने पति से अलग हो गई है तो उसके नाबालिग बच्चे को उसका पिता उसके पास से सिर्फ आधार पर नहीं ले जा सकता कि वह कानूनन बच्चे का अभिभावक है। न्यायमूर्ति रोशन दलवी ने हाल में अपने एक फैसले में कहा कि इस तरह के मामले में पिता का यह दावा कि वह बच्चे का कानूनी अभिभावक है कुछ हद ही तक सही है क्योंकि मां भी कानूनन बच्चे की अभिभावक है और पिता की गैर मौजूदगी में वह पूरी तरह बच्चे की कानूनन अभिभावक होती है। अदालत ने ललित कुमार यादव के मामले में व्यवस्था दी कि इस तरह के कानूनी संरक्षण में एक योग्य अदालत के आदेश के बिना दखल नहीं दिया जा सकता और उसे अपने पुत्र देवऋषि को अपनी पत्नी के हवाले करने का आदेश दिया। अदालत ने स्पष्ट किया कि अगर यादव ने उसके आदेश का पालन नहीं किया तो उसे अदालत की अवमानना का दोषी करार दिया जाएगा। इस बीच न्यायाधीश ने बच्चे की प्रगति रिपोर्ट अदालत में सीलबंद लिफाफे में रखने का आदेश दिया। उच्च न्यायालय यादव द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें पुणे की एक अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसने यादव को बच्चे की कस्टडी उसकी मां के हवाले करने का आदेश दिया था। यादव की पत्नी उससे अलग होने के बाद पुणे के निकट वडगांव-मावल में अपने माता पिता के घर चली गई थी। बच्चे के छह वर्ष का होने पर उसका पिता उसे अपने साथ ले गया तो बच्चे की मां ने धारा 21 के तहत अदालत में अर्जी दाखिल की। इस आवेदन को इस वर्ष सात मार्च को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया। दरअसल बच्चे की मां ने अपने आवेदन में बच्चे के संरक्षण की बजाय उसकी शिक्षा के नुकसान का मुद्दा उठाया इसपर बच्चे की मां ने पुणे सत्र अदालत में मामला पेश किया, जिसने बच्चे का संरक्षण उसकी मां को सौंपने का आदेश दिया। बच्चे के पिता ने इसी आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:58 AM
अदालत ने राज्य निर्वाचन आयोग की याचिका खारिज की

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग की उस याचिका को आज अस्वीकार कर दिया जिसमें राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र् पुलिस बल की 800 कम्पनियों की मांग की गई है । अदालत ने निर्देश दिया कि अगर सुरक्षा बल कमी होती है तो राज्य इसके लिए दूसरे राज्यों या केंद्र से आग्रह कर सकता है । मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति जॉयमाल्यो बागची की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराये जायें और 15 जुलाई तक चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए । एकल पीठ के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई कर रही पीठ ने निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से सलाह-मशविरा कर राज्य सरकार को चुनाव की तारीख अधिसूचित करनी चाहिए । न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मांगे गये 400 पर्यवेक्षकों में से शेष 134 पर्यवेक्षकों के नाम तीन दिन के भीतर मुहैया कराने का निदेश राज्य सरकार को दिया है। खंडपीठ ने राज्य निर्वाचन आयोग के इस तर्क को अस्वीकार कर दिया कि पश्चिम बंगाल में स्थानीय चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों के 800 कम्पनियों की जरूरत है । न्यायालय ने निर्देश दिया कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार दूसरे राज्यों या केंद्र से बलों को मंगा सकती है। अदालत ने कहा कि निर्वाचन आयोग की जरूरत के मुताबिक हथियारबंद सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराना राज्य सरकार पर निर्भर करता है और अगर कमी पड़ती है तो इससे राज्य सरकार निपटेगी । अदालत ने पंचायत चुनाव के लिए चार श्रेणियों अति संवेदनशील, संवेदनशील, कम संवेदनशील और सामान्य श्रेणी में 57 हजार मतदान केंद्र बनाने की सीमा निर्धारित की । अदालत ने निर्देश दिया कि प्रत्येक अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर दो हथियारबंद पुलिसकर्मी और दो बिना हथियार वाले सिपाही तैनात होंगे और हरेक संवेदनशील मतदान केंद्र पर केवल दो हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे । इसी तरह कम संवेदनशील श्रेणी के प्रत्येक परिसर में एक हथियारबंद पुलिसकर्मी और एक बिना हथियार का सिपाही तैनात रहेगा जहां से ज्यादा मतदान केंद्र स्थित हो सकते हैं । पीठ ने निर्देश दिया कि सामान्य श्रेणी में प्रत्येक परिसर में एक हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात होगा । राज्य में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराने के राज्य सरकार की अधिसूचना को चुनौती देते हुए आयोग ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। आयोग का कहना था कि यह एकतरफा निर्णय है । आयोग ने कहा था कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों की 800 कम्पनियों की जरूरत है । न्यायमूर्ति सोमाद्देर ने दस मई को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों पर ही राज्य मे तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने का निर्देश देते हुये कहा था कि इसके लिये केन्द्रीय सशस्त्र बल की मदद ली जाये।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 04:59 AM
महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए अंतरावलोकन करे समाज : राष्ट्रपति

सिलचर (असम)। महिलाओं के खिलाफ बढते अपराधों को रोकने के तरीके खोजने और समाज द्वारा अंतरावलोकन की जरूरत बताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि विश्वविद्यालयों को समाज के सामने आने वाली नैतिक चुनौतियों से निपटने की आवश्यकता है। यहां असम विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने देश की बड़ी जनसंख्या की जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से शिक्षा क्षेत्र में कमियों पर चिंता जताई। मुखर्जी ने कहा, ‘‘महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में बढोतरी के कारण उनकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। इससे समाज के अंतरावलोकन की और नैतिक क्षरण को रोकने के तरीके खोजने की भी जरूरत सामने आती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे विश्वविद्यालयों को और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को नैतिक चुनौतियों को पूरा करने के लिए और हमारी सभ्यता के मूल्यों को एक बार फिर दोहराने के लिए आंदोलन छेड़ने की जरूरत है।’’ राष्ट्रपति ने समाज और राष्ट्र के विकास में शिक्षा की बुनियादी भूमिका पर भी प्रकाश डाला। मुखर्जी ने कहा, ‘‘अगर हमारे देश को उच्च विकास के रास्ते पर सतत चलते रहना है तो उच्च शिक्षण मानकों को अनवरत बनाये रखना अनिवार्यता है।’’ मुखर्जी ने कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 21 केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत 65 नये केंद्रीय संस्थानों की शुरूआत की गयी और केंद्रीय संस्थानों की संख्या में करीब 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि उन्होंने कहा कि देश में उच्च शिक्षा की मांग को पूरा करने के लिए विकास अभी अपर्याप्त है। शिक्षा क्षेत्र में ‘गुणवत्ता और मात्रा’ की समस्याओं को उजागर करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह बड़ी निराशा की बात है कि हमारे देश में अनेक स्थानों पर उच्च शिक्षा संस्थान नहीं हैं जहां उच्च शिक्षा पाने की चाह रखने वाले विद्यार्थी आसानी से पहुंच सकें।’’ हालांकि उन्होंने देश में शिक्षण संस्थानों का घनत्व बढने पर प्रसन्नता जाहिर की। 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान प्रति 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 10 से 14 संस्थानों की बढोतरी हुई। भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली को दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी शिक्षा व्यवस्था बताते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘लेकिन 2010 में सकल पंजीकरण केवल करीब 19 प्रतिशत रहा, जो 29 प्रतिशत के वैश्विक औसत से काफी कम है।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:01 AM
स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करना अदालत का कर्तव्य है :जेटली

नई दिल्ली। गुजरात में 2002 में हुए दंगों का हवाला देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने आज कहा कि यह अदालत का कर्तव्य है कि वह किसी भी मामले की स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करे। राज्यसभा में नेता विपक्ष जेटली के पार्टी की ओर से जारी लेख में कहा गया है, ‘यह अदालत का कर्तव्य है कि वह सुनिश्चित करे कि जांच स्वतंत्र हो। गुजरात में हुए 2002 के दंगों की जांच राज्य पुलिस के तहत हो रही थी। अदालत ने पहले आदेश दिया कि राज्य के पुलिस अधिकारियों को लेकर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराई जाए। इस जांच से संतुष्ट नहीं होने पर उच्चतम न्यायालय ने अपना विशेष जांच दल गठित किया जिसमें राज्य के बाहर के पुलिस अधिकारी शामिल किए गए। इसके बाद उसने उस जांच पर टिप्पणी के लिए ‘न्याय मित्र’ नियुक्त किया।’ जेटली ने कहा कि गुजरात के 2002 दंगों की अदालत की निगरानी में हुई जांच का कांग्रेस के दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने स्वागत किया, लेकिन अब जबकि संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कर रही है, तो यही नेता कह रहे हैं कि यह संवैधानिक रूप से अस्वीकार्य है। कांग्रेस के इस कथित दोहरे रूख की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बहस में अपनी सुविधा के हिसाब से तर्को को इस्तेमाल करने की कोई जगह नहीं है। जेटली ने दिग्विजय सिंह के उस ट्वीट के जवाब में यह लेख लिखा है, जिसमें कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया है, ‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता बताया है, कैट ने इन्टेलिजन्स ब्यूरो आफ चिकन कहा है। क्या हम अपने संस्थानों का अनादर नहीं कर रहे हैं?’ दिग्विजय को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्हें बेवजह बोलने की आदत है। न्याययिक संस्थाओं को उन्होंने यह अनाधिकृत सलाह दी है कि सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय के जजों को कैसा आचरण करना चाहिए।’ राज्यसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के सही गलत होने पर चर्चा की अनुमति है। फैसलों और आदेशों पर बहस की जा सकती है, क्योकि अदालतें गलत हो सकती हैं। न्याय प्रदान करने वाली संस्थाओं की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के इरादे से उस पर टिप्पणियों का हमेशा स्वागत है। ‘लेकिन इसके पीछे उद्देश्य हार की हताशा नहीं होना चाहिए। दुर्भाग्यवश दिग्विजय सिंह की टिप्पणी से ऐसा ही आभास हो रहा है।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:02 AM
आस्ट्रेलिया में अच्छी नौकरी हासिल करना नहीं आसान : अध्ययन

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया आने वाले प्रवासियों के लिए एक अच्छी नौकरी हासिल कर पाना लंबी , मुश्किल और निराशाजनक प्रक्रिया हो सकती है । इसी के चलते प्रवासी ऐसी नौकरियां स्वीकार कर लेते हैं जो कम वेतन और उनके कौशल के अनुरूप नहीं होती । भारतीय मूल के एक मनोचिकित्सक प्रोफेसर द्वारा किए गए नए अध्ययन में यह बात सामने आयी है । यूनिवर्सिटी आफ वेस्टर्न सिडनी द्वारा करवाए गए अध्ययन के अनुसार, सर्वे के समय इसमें भाग लेने वाले 50 फीसदी से अधिक लोग बेरोजगार थे । सर्वे में भाग लेने वाले करीब सात फीसदी लोगों ने यहां आने से पहले ही नौकरी हासिल कर ली थी , करीब 42 फीसदी लोग एक से लेकर छह महीने से नौकरी की तलाश में थे और अन्य 23 फीसदी सात से 12 महीने या 26 फीसदी एक साल से अधिक समय से नौकरी ढूंढ रहे थे । ‘एप्लाई एप्लाई निगेटिव रिप्लाई’ शीर्षक वाली यह अध्ययन रिपोर्ट स्कूल आफ सोशल साइंसेज एंड साइकोलोजी की रेणु नरछाल की अगुवाई में तैयार की गयी है । उन्होंने अध्ययन में पाया कि नौकरी तलाशना एक मुश्किल और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबला है जहां उनके कौशल का मोल नहीं है और कई बार उन्हें कम वेतन वाली नौकरियां स्वीकार करने को मजबूर होना पड़ता है जो उनके कौशल, योग्यताओं और अनुभव से मेल नहीं खातीं ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:04 AM
तीन देवरों ने किया गर्भवती भाभी से बलात्कार

जमशेदपुर। गर्भवती भाभी से बलात्कार करने के आरोप में उसके तीन देवरों को पुलिस ने यहां गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आज बताया कि मामले में कल महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद गौतम गोरई, गोविन्दा गोरई और गोपाल गोरई को गिरफ्तार कर लिया गया । पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से ताल्लुक रखने वाली 22 वर्षीय गर्भवती महिला ने आरोप लगाया कि उसके सभी देवरों ने उससे दुष्कर्म किया, लेकिन उसके पति ने, जो भाइयों में सबसे बड़ा है, उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया । पुलिस ने मोटरसाइकिल लाने के लिए महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में आज सुबह उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:07 AM
बहू के साथ बलात्कार मामले में हीरा व्यापारी गिरफ्तार

मुंबई। पश्चिमी उपनगर गोरे की पुलिस ने 64 वर्षीय हीरा व्यापारी को बहू के साथ कथित रूप से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रो के अनुसार 30 वर्षीय पीडिता ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके ससुर ने वर्ष 2008 से 2013 के बीच कई बार उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी गोरेगांव पश्चिम में रहता है और उसके दो पुत्र हैं। पीडिता बड़े लड़के की पत्नी है । पीडिता ने शिकायत में कहा कि शादी के बाद से उसे बच्चे नहीं हुए, जबकि उसने कई तरह के इलाज भी कराये। पीडिता ने कहा है कि जब उनके ससुर को यह बात पता चली, तो उन्होने उसके साथ बच्चे के लिए शारीरिक संबंध बनाने पर जोर दिया और पति को काम के बहाने विदेश भेज दिया। पीडिता को अब दो बच्चे हैं । राष्ट्रीय महिला आयोग में उन्होने शिकायत की और रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:08 AM
पीएमएल-एन नेता इकबाल, आसिफ के नाम विदेश मंत्री की दौड़ में

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पीएमएल-एन की जीत के बाद अब नयी सरकार के विदेश मंत्री के रूप में पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं अहसन इकबाल और ख्वाजा आसिफ के नाम लिए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि व्हार्टन स्कूल आफ बिजनेस से पढाई करने वाले 54 वर्षीय इकबाल और पूर्व बैंकर 63 वर्षीय आसिफ विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। दोनों पंजाब से सांसद हैं और पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ के करीब माने जाते हैं। शरीफ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं। शरीफ ने पहले ही संकेत दे दिया है कि उनका इरादा भारत के साथ आर्थिक संबंध सहित पूरे रिश्ते में सुधार करने का है। इकबाल और आसिफ उस वक्त यूसुफ रजा गिलानी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में बतौर मंत्री शामिल थे, जब पीएमएल-एन ने साल 2008 के आम चुनाव के बाद पीपीपी के साथ हाथ मिलाया था। इकबाल पीएमएल-एन के प्रवक्ता हैं। कुछ खबरों में कहा गया है कि पीएमएल-एन के नेता इसहाक डार भी विदेश मंत्री बनाए जा सकते हैं, हालांकि अब तक उन्हें पाकिस्तान के अगले वित्त मंत्री के तौर पर देखा जा रहा है। डार पाकिस्तानी संसद के उपरी सदन सीनेट के सदस्य हैं। वह 2008 में पीपीपी के नेतृत्व में बनी गठबंधन सरकार में वित्त मंत्री बने थे। पिछली बार वित्त मंत्री रहते डार ने कड़ी आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे पाकिस्तान के आर्थिक हालात को बेहतर बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई। अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की शरीफ की योजना में डार अहम किरदार निभाने वाले हैं। अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुलह की प्रक्रिया को तेज करने के मकसद से पख्तूनख्वाह मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई को नेशनल एसेंबली का नया स्पीकर बनाया जा सकता है। पीएमएल-एन के नेता खुर्रम दस्तगीर खान को वाणिज्य मंत्री और बलूचिस्तान से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के नेता अब्दुल कादिर बलूच को नया गृह मंत्री बनाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:09 AM
अतिरिक्त अड्डों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करे नौसेना : एंटनी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने आज यहां कहा कि नौसेना ‘अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप एवं अन्य छोटे द्वीपों पर अतिरिक्त अड्डे एवं नौसैनिक वायुकमान का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित करे ।’ एंटनी ने नौसेना के कमांडर सम्मेलन में हिंद महासागर में चीनी नौसेना के बढते प्रभाव पर चिंता जताते हुए यह बयान दिया । हाल में भारतीय नेटवर्क पर साइबर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘जिस तरह का सुरक्षा वातावरण हमारे पड़ोस में है उसे देखते हुए देश के साथ ही हमारे अड्डों, डॉकयार्ड, पोत, पनडुब्बियों और विमानों की सुरक्षा की अनदेखी किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती ।’ एंटनी ने नौसेना एवं तटरक्षक बल के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि तटीय सुरक्षा योजना के तहत दूसरे चरण को समय पर लागू करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय कमान नियंत्रण, संचार एवं खुफिया नेटवर्क परियोजना को इस वर्ष के अंत तक लागू किया जाना है । नौसेना एवं तटरक्षक बल के आपरेशन रूम के बीच इस जुड़ाव से तटीय सुरक्षा अभियान को मजबूती मिलेगी ।’ अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोकने और भारतीय जल क्षेत्र में खतरे को नहीं फैलने देने के लिए मंत्री ने नौसेना की सराहना की । रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण के लिए भी उन्होंने नौसेना के प्रयासों की सराहना की और कहा, ‘नौसेना के 48 प्लेटफॉर्म में से 46 का निर्माण फिलहाल भारत में चल रहा है ।’ रक्षा मंत्री ने बल को आश्वस्त किया कि कभी भी धन की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:09 AM
फांसी पर लटकी पायी गई देश की क्षेत्रीय सेना की पहली महिला जवान

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के एक अस्पताल के केबिन में क्षेत्रीय सेना की पहली महिला जवान शांति तिग्गा को आज फांसी पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांति को कुछ दिन पहले ही यहां भर्ती कराया गया था। वह क्षेत्रीय सेना की 969 रेलवे इंजीनियरिंग रेजिमेंट से जुड़ी थीं। उन्हें अलिपुरद्वार रेलवे अस्पताल के एक केबिन में गमछे के जरिये फांसी पर लटका हुआ पाया गया। उन्हें पिछले हफ्ते उस वक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर चाल्सा के पास रात भर बांध कर रखा था। पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय शांति का 11 मई को ड्यूटी के बाद शाम में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। शांति को अगली सुबह रेल की पटरियों के पास एक खंभे से बंधा पाया गया और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी। पुलिस ने बताया कि ‘अपहरणकर्ताओं’ ने उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:10 AM
नौसेना में एक और सेक्स स्कैंडल, एंटनी ने जांच के आदेश दिए

नई दिल्ली। नौसेना में एक और कथित सेक्स स्कैंडल का पता चला है जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह अपने सहयोगियों के साथ ‘यौन क्रिया’ के लिए दबाव बनाते हैं। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मामला तब सामने आया जब रक्षा मंत्री ने कमांडरों के सम्मेलन में नौसेना के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि इस तरह का मामला सामने आने पर इसमें संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ यथासंभव कड़ी कार्रवाई करें। एंटनी से मुलाकात करने के बाद महिला शिकायतकर्ता ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने काफी सहयोग किया और हमसे कहा है कि मेरी एवं मेरे अभिभावकों की शिकायतों पर उन्होंने मेरे पति के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।’ उसने आरोप लगाए कि उसके लेफ्टिनेंट कमांडर पति ‘अपने सहयोगियों के साथ यौन क्रिया करने और शराब पीने का दबाव बनाते हैं।’ वह करवाड़ में नौसैनिक पोत मरम्मत यार्ड में तैनात हैं। महिला ने बताया कि इस प्रकरण के बाद वह अपनी मां के घर चली आई है । उसने अपने पति पर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है । उसकी शादी पिछले वर्ष फरवरी में अधिकारी के साथ हुई थी। महिला ने आरोप लगाए कि उसके पति ने धमकी दी है कि उसके कृत्यों का खुलासा अगर उसने किसी के समक्ष भी किया तो ‘मेरी छवि को सामाजिक रूप से मिट्टी में मिलाने के लिए वह नंगी तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देगा।’ अधिकारी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क नहीं हो सका। नौसैनिक कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए एंटनी ने नौसेना से कहा कि ‘अनुपयुक्त आचरण’ में संलिप्त अधिकारियों पर ‘कठोरतम कार्रवाई’ की जाए ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:10 AM
संप्रग सरकार बिहार को विशेष राज्य का नहीं दिला सकती : मोदी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां दावा किया कि अंतिम सांस ले रही संप्रग सरकार बिहार को विशेष राज्य का नहीं दिला सकती है। अपने आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मोदी ने दावा किया कि अंतिम सांस ले रही संप्रग सरकार बिहार को विशेष राज्य का नहीं दिला सकती है, क्योंकि इस सरकार के अब गिनती के दिन बचे रह गए हैं। पिछड़ेपन के मानदंड की समीक्षा करने के लिए जल्द ही एक उच्चस्तरीय उप समिति का गठन किया जाने और बिहार के निश्चित रूप इसके योग्य होने की वित्तमंत्री पी चिदम्बरम के बयान को मामले को टालने वाली बात बताते हुए मोदी ने इस मामले में केंद्र की संप्रग सरकार के गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। उन्होंने आम चुनाव होने की घोषणा अगले नवंबर महीने तक हो जाने की संभावना जताते हुए कहा कि चुनावी माहौल और आदर्श आचार संहिता के लागू हो जाने पर सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा नहीं करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश में भाजपा के साथ सत्ता में शामिल जदयू द्वारा चिदम्बरम के बयान पर खुशी का इजहार किए जाने पर कोई टिप्पणी करने से बचते दिखे मोदी ने किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को एक राजनीतिक निर्णय बताया और कहा कि इसके लिए संसद की स्वीकृति की आवश्यक्ता पडती है। मोदी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात तो दूर, कांग्रेसनीत केंद्र की सरकार इस प्रदेश को लेकर कितनी संजीदा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गया और मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा किए जाने के बावजूद यह विधेयक अभी तक संसद मे लटका है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:11 AM
2017 तक इंटरनेट कनेक्शनों का आंकड़ा 38 करोड़ के पार होगा : रिपोर्ट

नई दिल्ली। देश में कुल इंटरनेट कनेक्शनों का आंकड़ा 2017 तक बढकर 38 करोड़ के आंकडे को पार कर जाएगा। एक अध्ययन में कहा गया है कि इंटरनेट कनेक्शन की संख्या में सालाना आधार पर 35 फीसद का इजाफा हो रहा है। एसोचैम-यस बैंक के अध्ययन ‘ड्राइविंग ग्रोथ इन न्यू मीडिया’ में कहा गया है कि यह क्षेत्र सालाना 35 फीसद की दर से बढ रहा है। 2017 तक देश में इंटरनेट कनेक्शनों का आंकड़ा बढकर 38 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या 16.8 करोड़ है। इसमें कहा गया है कि 2012 से 2017 के दौरान जुड़ने वाले कुल कनेक्शनों में करीब 90 फीसद वायरलेस कनेक्शन होंगे। दिसंबर, 2012 तक शहरी भारत में सोशल मीडिया प्रयोगकर्ताओं की संख्या बढकर 6.2 करोड़ हो गई है और इसके जून, 2013 तक बढकर 6.6 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:13 AM
पाकिस्तान में 49 मतदान केंद्रों पर 100 फीसदी से अधिक मतदान

इस्लामाबाद। शायद आपको यकीन करने में थोड़ा वक्त लगे, लेकिन यह सच है कि पाकिस्तान के 49 मतदान केंद्रों पर 100 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है । इसकी वजह धांधली को माना जा रहा है। पर्यवेक्षक समूह ‘फ्री एंड फेयर इलेक्शन नेटवर्क’ (फाफेन) के अनुसार पाकिस्तान के कुल 8,119 मतदान केंद्रों में से कम से कम 49 पर 100 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। इस संगठन ने पाकिस्तान निर्वाचन आयोग से कहा है कि वह अंतिम नतीजों को घोषित करने से पहले सभी मतदान केंद्रों का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर पेश करे। फाफेन ने कहा कि पंजाब में 32 ऐसे मतदान केंद्र रहे, जहां 100 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। सिंध में 10, खैबर पख्तूनख्वाह में छह और बलूचिस्तान में एक ऐसा मतदान केंद्र रहा जहां 100 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:13 AM
जेवीजी समूह का मालिक वी के शर्मा गिरफ्तार

नई दिल्ली। जेवीजी समूह के मालिक वी के शर्मा को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। शर्मा पर लाखों निवेशकों के साथ 1,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पिछले तीन साल से पुलिस को उसकी तलाश थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवीन्द्र यादव ने बताया कि शर्मा को कल करीब 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद प्रगति मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया वह मर्सिडीज ई-क्लास कार चला रहा था। शर्मा ने 12,000 करोड़ रुपये का कारोबारी साम्राज्य खड़ा करने का इरादा जताया था, लेकिन अंतत: वह ठग बनकर रह गया। शर्मा पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने बताया कि शर्मा की 10 मामलों में तलाश थी। उसने 17 कंपनियां बनाकर लाखों लोगों के साथ धोखाधड़ी की। शर्मा पर निवेशकों के साथ 1,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। सरकारी स्कूल के शिक्षक के पुत्र शर्मा को कैलाश कालोनी से भैंरो रोड तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया गया। दो हेड कांस्टेबलों ने शर्मा को ड्राइवर सीट की तरफ से पकड़ा और कार की चाबी निकाल ली। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी ने दूसरी तरफ से कार में घुसकर शर्मा को काबू किया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:14 AM
ग्वाटेमाला, होंडूरस के बाजार में उतरी हीरो मोटोकार्प

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने आज कहा कि उसने ग्वाटेमाला, होंडूरस व अल सल्वाडोर में अपने वाहन पेश किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने ग्वाटेमाला सिटी, अल सल्वाडोर तथा होंडूरस में अपने हीरो ब्रांड को पेश किया है। इन तीनों बाजारों में कंपनी के वाहनों के वितरण का काम इंडी मोटोज ग्रुप करेगा। हीरो मोटोकार्प ने इसके लिए समझौता किया है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:15 AM
सामूहिक बलात्कार पीड़िता के मित्र की चिह्नित बस से
राम सिंह हुआ था गिरफ्तार : पुलिस अधिकारी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने आज विशेष अदालत को बताया कि जिस बस में 16 दिसंबर 2012 को 23 साल की छात्रा का बलात्कार हुआ था, उसकी शिनाख्त पीड़िता के मित्र ने की थी और मुख्य आरोपी राम सिंह को उसी बस से गिरफ्तार किया गया था। अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश एक सब इंस्पेक्टर ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना के समक्ष कहा कि छह आरोपियों के हाथों पिटे गए पीड़िता के पुरूष मित्र को बयान के लिए ‘फिट’ घोषित किया गया था और उसने एक होटल के सीसीटीवी फुटेज में उस बस की शिनाख्त की थी जिसमें वे उस रात चढे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘(होटल की सीसीटीवी का) उक्त फुटेज शिकायतकर्ता को दिखाया गया था और उसने फुटेज में बस की पहचान की जो उस बस की तरह थी जिसमें वे चढे थे।’ अधिकारी ने कहा क जांच अधिकारी को मिली खुफिया सूचना के आधार पर उन्होंने बस का पता चलाया जिसमें छह व्यक्तियों ने पीड़िता का सामूहिक बलात्कार किया था। यह दक्षिण दिल्ली के आर. के. पुरम में खड़ी थी। अधिकारी ने कहा, ‘...उन्हें मिली खुफिया सूचना के आधार पर हम सेक्टर तीन, आर. के. पुरम पहुंचे। जब हम रवि दास कैंप पहुंचे तो हमने गुरूद्वारे के पास बस खड़ी देखी। यह सफेद रंग की बस थी जिसके एक तरफ ‘यादव’ लिखा था। यह यादव होटल एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज पर देखी गई बस पर लिखे शब्द से मिलता था।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम बस के निकट पहुंचे तो एक आदमी उसमें से उतरा और उसने हमें देखने के बाद भागना शुरू किया। मैंने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया...पूछताछ पर उस व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम राम सिंह है (अब वह मर चुका है)।’ उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2012 की रात में एक किशोर समेत छह लोगों ने चलती बस में कथित रूप से लड़की का सामूहिक बलात्कार किया था। बाद में 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में इस लड़की की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस की सीटें गीली थी। छत से लगी दीवार के एक कोने में और साथ ही बस की फर्श पर कुछ खून दिख रहा था। अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारी ने राम सिंह से पूछताछ की और उसने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जांच में तथा उसके बयान पर लोहे की दो छड़ें बरामद की गई जिससे पीड़िता और उसके पुरूष मित्र पर बड़ी बेरहमी से हमला किया गया था। अधिकारी ने अदालत को यह भी बताया कि राम सिंह खुद उन्हें वहां ले गया जहां उसने कपड़े और अन्य सामान जलाया था। अधिकारी का बयान कल भी दर्ज किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:16 AM
शहला मसूद हत्याकांड
सुनवाई की कछुआ चाल पर बचाव पक्ष का ऐतराज

इंदौर। भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत में अभियोजन के ज्यादातर गवाहों की अनुपस्थिति पर बचाव पक्ष ने कड़ी आपत्ति जतायी है। बचाव पक्ष के मुताबिक सीबीआई के ज्यादातर गवाहों की अदालत में गैरहाजिरी के कारण इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई पिछले सवा साल से कछुआ चाल से आगे बढ रही है। बचाव पक्ष के वकीलों में शामिल महेंद्र मौर्य ने कहा, ‘अभियोजन पक्ष के ज्यादातर गवाहों की अनुपस्थिति के कारण शहला मसूद हत्याकांड की सुनवाई बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ रही है। हम विशेष सीबीआई अदालत में भी इस बात पर आपत्ति जता चुके हंै।’ मौर्य मिसाल देकर बताते हैं कि कल 13 मई को अभियोजन के दो गवाहोंं..संजय गुप्ता और संतोष जाधव को विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनुपम श्रीवास्तव के सामने पेश होना था। लेकिन दोनों गवाह अदालत नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि जाधव बीमारी के कारण अदालत में पेश नहीं हुए। लेकिन गुप्ता अदालत का सम्मन प्राप्त करने के बाद बावजूद गवाही देने नहीं पहुंचे। इसके बाद अदालत ने गुप्ता के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी करके उन्हें 30 मई को गवाही के लिये हाजिर होने का आदेश दिया। मौर्य ने कहा, ‘हम अदालत से गुहार करेंगे कि शहला मसूद हत्याकांड की दैनिक सुनवाई हो।’ बचाव पक्ष के एक अन्य वकील सुनील श्रीवास्तव ने कहा, ‘मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले सीबीआई ने अदालत के सामने लगभग 180 गवाहों की सूची पेश की थी। लेकिन पिछले सवा साल के दौरान अभियोजन पक्ष इनमें से केवल 11 व्यक्तियों को ही गवाही के लिये पेश कर सका है जबकि इस मामले के पांचों आरोपी अभी तक न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।’ उन्होने कहा कि जब से इस मामले की सुनवाई शुरू हुई है। लगभग हर तारीख पर सीबीआई के ज्यादातर गवाह सम्मन तामील होने के बावजूद अदालत में अनुपस्थित रहे हैं। श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सीबीआई जानबूझकर इस मामले को लम्बा खींच रही है। विशेष सीबीआई अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिये 30 और 31 मई की तारीखें तय की हैं। इन तारीखों पर अभियोजन के पांच गवाहों को अदालत में हाजिर होना है। कथित साजिश के तहत शहला की उनके भोपाल स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले की प्रमुख मुलजिम जाहिदा परवेज पर आरोप है कि उसने इस हत्याकांड की साजिश सौतिया डाह के चलते रची, क्योंकि आरटीआई कार्यकर्ता की नजदीकियां भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह से लगातार बढती जा रही थीं। प्रकरण के अन्य आरोपियों में जाहिदा की राजदार सहेली सबा फारुकी, शहला की हत्या के लिये भाड़े के कातिलों के इंतजाम करने का आरोपी साकिब अली उर्फ ‘डेंजर’ और दो कथित ‘सुपारी किलर’ इरफान अली और ताबिश खान शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:42 AM
अदालत ने पंजाब सरकार को गायक हनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया

चंडीगढ। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने अश्लील गीत गाने को लेकर रैप गायक हनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए आज पंजाब सरकार की आलोचना की। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जसबीर सिंह और न्यायमूर्ति आर के जैन की पीठ ने पंजाब सरकार को आदेश दिया कि वह भारतीय संस्कृति को बदनाम करने के लिए तत्काल रैप गायक के खिलाफ कार्रवाई करे। अदालत ने कहा कि हनी सिंह के गाने सुनकर सिर शर्म से झुक जाता है। अदालत ने यह भी कहा कि हनी सिंह का बहिष्कार किया जाना चाहिए। इससे पहले, पंजाब के नवांशहर के एक गैर सरकारी संगठन हेल्प की याचिका में अदालत से सरकार को अश्लील गानों की समस्या पर रोक लगाने के लिए कारगर तंत्र स्थापित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। इस संगठन ने यह जनहित याचिका तब दायर की थी जब गायकों और संगीतकारों के एक समूह ने कुछ पंजाबी गायकों द्वारा गानों में इस्तेमाल किए जा रहे अश्लील बोल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा था कि ये गीत पंजाबी संगीत पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं। इससे पहले की सुनवाई में इस संगठन ने कहा था कि औपचारिक शिकायत के बावजूद पंजाब सरकार ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया। हनी सिंह के ज्यादातर गानों के बोल अंग्रेजी और पंजाबी में हैं और उन्होंने हाल में ‘खिलाड़ी 786’, ‘कॉकटेल’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं। इससे पहले, दिल्ली सामूहिक बलात्कार के मद्देनजर नववर्ष पर रैप गायक के गुड़गांव में होने वाला कार्यक्रम उनके गीतों के बोल को लेकर हुये विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। सामूहिक बलात्कार की इस घटना में चलती बस में 23 वर्षीय लड़की से बलात्कार किया गया था और उसपर बर्बर हमला किया गया था। पीड़िता की बाद में सिंगापुर के अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:43 AM
सपा सरकार की मदद से बरी हुए वरुण : बेनी

लखनऊ। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर किये गये ताजा हमले में आज उन पर हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों का साथ देने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ही भड़काउ भाषण के मामलों में उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की मदद से बरी हुए। वर्मा ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘मुलायम हमेशा से साम्प्रदायिक ताकतों के साथी रहे हैं। वह बाबरी ढांचा ढहाने की साजिश में भी शामिल थे।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार की मदद से ही भड़काउ भाषण के मामलों में बरी हुए। वर्मा ने कहा कि सरकार के दबाव की वजह से मामलों के सभी गवाह साक्ष्य देने नहीं पहुंचे। इसके अलावा सरकार ने पीलीभीत की अदालत द्वारा वरुण के पक्ष में दिये गये फैसले को चुनौती भी नहीं दी। केन्द्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि वर्ष 2002 में गोधरा दंगों के बाद सपा प्रमुख ने नरेन्द्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने में मदद की थी। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद मोदी के खिलाफ माहौल बना था और वह चुनाव हार भी जाते।.....लेकिन उन्होंने :मुलायम: उस विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े किये और उनके लिये प्रचार भी किया। इससे मुस्लिम वोट बंटा और मोदी जीत गये।’’ बाबरी विध्वंस की साजिश में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के शामिल होने का आरोप दोहराते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश के दामन पर दाग रूपी उस वारदात के पीछे सपा की साजिश भाजपा से मिलकर चुनाव लड़ने की थी। वर्मा ने कहा कि छह दिसम्बर 1992 को ढहाये गये बाबरी ढांचे को 30 अक्तूबर 1990 को मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में ही ध्वस्त किये जाने की साजिश थी और इसके लिये यादव तथा भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच बाकायदा समझौता हुआ था। उन्होंने दावा किया कि देश में साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने वाली आडवाणी की विवादास्पद रथयात्रा भी मुलायम से तय करने के बाद ही शुरू हुई थी। केन्द्रीय मंत्री ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच कोई मतभेद नहीं है और दोनों ने मिल-बैठकर रेल मंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्वनी कुमार के इस्तीफे लेने का फैसला किया था। उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता करार दिये जाने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की इस अदालत के प्रति तल्ख टिप्पणियों के बारे में पूछे गये एक सवाल पर वर्मा ने कहा कि कि अगर सरकार बेलगाम हो रही हो तो उच्चतम न्यायालय उसे फटकार सकता है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:45 AM
लोहिया के सिद्धांतों पर चोट कर रही है सपा : बेनी

लखनऊ। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा गत रविवार को ‘ब्राह्मण सम्मेलन’ के आयोजन को सपा के दिशाभ्रम की निशानी करार देते हुए आज कहा कि खुद को प्रख्यात समाजवादी चिंतक डाक्टर राम मनोहर लोहिया की अनुयायी बताने वाली यह पार्टी उन्हीं के उसूलों पर चोट कर रही है। वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सपा खुद को लोहियावादी बताती है। लोहियाजी ने जाति तोड़ो, समाज जोड़ो का नारा दिया था। लेकिन आज ब्राह्मण सम्मेलन करके उन्हीं के तथाकथित अनुयायी उनके सिद्धांतों को तार-तार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सपा को दिशाभ्रम हो गया है और वे सिद्धांतों से हट गये हैं। ऐसी पार्टी और नेताओं से ना तो समाज बदलेगा और ना ही सुशासन आएगा।’ कभी सपा के मजबूत स्तम्भ माने जाने वाले वर्मा ने कहा, ‘क्या वोट के लिये जहर पिया जाएगा।....क्या वोट के लिये युवाओं को जातिवादी बना दिया जाएगा।’ यह पूछे जाने पर कि केन्द्र सरकार को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी भी उत्तर प्रदेश में जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर रही है तो क्या वह सही है, उन्होंने कहा, ‘बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन क्षम्य है लेकिन जो लोग लोहिया का डंका पीट रहे हैं उनके लिये यह वर्जित है।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:46 AM
जेटली मामला: जाली दस्तावेज के आधार पर सिम खरीदने
को लेकर दो लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता अरूण जेटली और अन्य लोगों के कॉल विवरण का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों के आधार पर कथित तौर पर सिम कार्ड खरीदने को लेकर एक कांस्टेबल और एक निजी जासूस के खिलाफ यहां की अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। जेटली फोन टैपिंग मामले में जांच से पैदा हुए मामले में अदालत में दायर आरोप पत्र में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कहा कि कांस्टेबल अरविंद डबास और नीरज नायर ने सिम कार्ड का इस्तेमाल अवैध तरीके से अनेक लोगों का कॉल विवरण रिकॉर्ड हासिल करने के लिए किया। डबास, नायर और दो अन्य के खिलाफ एक अन्य अदालत में विशेष प्रकोष्ठ ने आरोप पत्र दायर किया था जिसने आरोप लगाया था कि वे अवैध तरीके से कॉल विवरण रिकॉर्ड हासिल करने वाले गिरोह में शामिल थे। पुलिस ने यह आरोप पत्र मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय बंसल के समक्ष दायर किया जिन्होंने इसका संज्ञान लेने के बाद दस्तावेजों के जांच के लिए 24 मई की तारीख निर्धारित कर दी। पुलिस ने आठ मार्च को नायर और डबास के खिलाफ यह कहते हुए नयी प्राथमिकी दर्ज की थी कि उन्होंने धोखाधड़ी से एक सिमकार्ड हासिल किया जिसका उन्होंने अपराध में इस्तेमाल किया। दोनों आरोपियों को गत 11 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और अब वे न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने आरोप पत्र में कहा है कि जांच के दौरान यह स्थापित हुआ कि नायर ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके के अमीर बेग नाम के व्यक्ति के फर्जी पहचान पत्र पर सिम कार्ड खरीदा और उसने इसे डबास को दिया जिसका इस्तेमाल वह इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए करता था ताकि वह ‘अधिकृत दिल्ली पुलिसकर्मी के आधिकारिक ई-मेल आईडी के जरिए अवैध तरीके से अनेक लोगों के कॉल विवरण रिकार्ड (सीडीआर) और उपभोक्ता विवरण रिकॉर्ड (एसडीआर) हासिल कर सके।’ पुलिस ने कहा नायर ने ‘धोखे से’ शाहदरा में एक मोबाइल फोन स्टोर से सिम कार्ड हासिल करने के लिए कस्टमर अथॉराइजेशन फॉम (सीएएफ) हासिल किया और इसे भरने के बाद अमीर के मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपि जमा की। पुलिस ने आरोप पत्र में यह भी कहा है कि उन्होंने सिमकार्ड के बारे में अमीर से पूछताछ की और उसने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली के घोंडा में चार-पांच महीने पहले उसका मतदाता पहचान पत्र खो गया था और सीएएफ पर उसके जाली हस्ताक्षर हैं। अमीर ने पुलिस से यह भी कहा कि उसने कभी अपने नाम पर हासिल किए गए नंबर का इस्तेमाल नहीं किया। पुलिस ने कहा कि इस बात की आशंका है कि सिमकार्ड हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया सीएएफ प्रथम दृष्टया जाली है। इसी सिमकार्ड का इस्तेमाल पुलिस अधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल आईडी को हासिल करने के लिए किया गया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:51 AM
महिलाओं के वास्ते सुरक्षित माहौल के लिए प्रोऐक्टिव समाज की जरूरत : सोनिया

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर चिंता जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के वास्ते अग्रसक्रिय (प्रोऐक्टिव) समाज की आवश्यकता पर जोर दिया । सोनिया गांधी ने यहां जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में गर्ल्स छात्रावास की आधारशिला रखने के बाद कहा कि लड़कियों और महिलाओं को सड़कों और यहां तक कि अपने घरों में हिंसा का जो सामना करना पड़ता है उससे हम स्तब्ध हैं । नि:संदेह यह सार्वभौम नहीं है लेकिन व्यापक रूप से जरूर फैला हुआ है । उन्होंने कहा, ‘यह मुझे तकलीफ देता है कि एक समाज के रूप में हम इसका मुकाबला करने और एक ऐसा सुरक्षित माहौल पैदा करने में असफल रहे हैं जहां लड़कियां और महिलायें दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न के भय के बिना जीवन जी सकें और फल फूल सकें। संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि सरकार, संसद और पुलिस जैसी संस्थाओं को जहां अपनी भूमिका निभानी होगी है, वहीं समग्र रूप से समाज को भी अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि हम सभी को और ज्यादा सक्रिय होना पड़ेगा और इसके लिए हमारे परिवार, स्कूल और विश्वविद्यालय के अलावा कोई बेहतर स्थान नहीं हो सकता । सोनिया ने विश्वविद्यालय में एक मैदान का नाम मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखने के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आकर उन्हें खुशी हो रही है क्योंकि उन्हें छात्रों के बीच होने का अवसर कम ही मिलता है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:52 AM
प्रणब ने दूसरे विश्वयुद्ध के ऐतिहासिक समाधि स्थल का दौरा किया

कोहिमा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नगालैंड की राजधानी कोहिमा में दूसरे विश्वयुद्ध के ऐतिहासिक समाधि स्थल का दौरा किया और युद्ध पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। यह समाधि स्थल भारत और ब्रिटेन के उन सैनिकों के लिये है जो जापान के सैनिकों के खिलाफ लड़ते हुये मारे गये थे। चौथी नगालैंड आर्म्ड पुलिस बटालियन ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। इससे पहले कोहिमा असम राइफल्स के हेलीपैड पर नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार और मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने राष्ट्रपति की अगवानी की। इस दौरे में प्रणब राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य के अन्य मंत्रियों, विपक्षी कांग्रेस के विधायकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनजातीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। प्रणब कल नगालैंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली वापस लौटेंगे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:53 AM
भारत-चीन की सेनाओं की सीमा बैठक सिक्किम में आज

नई दिल्ली। लद्दाख की देपसांग घाटी से भारत और चीन द्वारा सैनिकों को हटाने के बाद दोनों देशों की सेनाओं के सीमा कर्मियों की बैठक आज सिक्किम के नाथूला में होगी। सेना के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष सेक्टर में अपने बीच मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक प्रत्येक वर्ष दोनों पक्षों के बीच 15 मई और 15 सितम्बर को नाथूला सीमा चौकी पर होती है जिसमें ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी मिलते हैं। 15 मई को भारतीय सैनिक सीमा को पार करके चीन की ओर जाते हैं जबकि 15 सितम्बर को चीन के सैनिक भारतीय सीमा में आते हैं। दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाल में उस समय गतिरोध उत्पन्न हो गया था जब चीनी सैनिकों ने 15 अप्रैल को देपसांग घाटी के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुसपैठ करके भारतीय क्षेत्र में 19 किलोमीटर भीतर अपने टेंट गाड़ लिये थे। दोनों पक्षों के बीच व्यस्त कूटनीतिक और सैन्य वार्ताओं के बाद दोनों देशों की सेनाएं वहां से हटने को सहमत हुई। भारत ने घुसपैठ की घटना के बाद अपने सैनिकों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सभी सेक्टरों में अलर्ट रहने को कहा था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:54 AM
मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए अभियान शुरू

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ममता शर्मा ने कहा है कि भारत की ‘तेज’ आर्थिक रफ्तार के बावजूद उच्च शिशु और मातृ मृत्यु दर भारतीय महिला और लड़कियों के योगदान के अवसरों में सेंध लगा रही है। गर्भावस्था और प्रसव के समय महिलाओं की मौतों की संख्या कम करने को लेकर माताओं के लिए नया अभियान एमएसडी की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि मामले से निपटने की तमाम कवायदों के बाद भी मातृ देखभाल के मामले में बहुत सफलता नहीं मिली है। माताओं के लिए एमएसडी के जरिए मातृ स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से आर्थिक विकास की राह पर आगे बढ रहा है, लेकिन शिशु और मातृ मृत्यु दर उनकी संभावनाओं पर पलीता लगा रहा है। शर्मा ने कहा कि दुनिया के अन्य विकसित और विकासशील देशों की तुलना में भारत में मातृ मृत्यु दर उंची है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक, माता स्वास्थ्य की दिशा में भारत में नतीजे अच्छे नहीं हैं। हर साल 56,000 माताओं की जान चली जाती है। पाकिस्तान में 12,000 माताएं दम तोड़ देती हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:55 AM
फिर मुख्यमंत्री बनेंगे शाहबाज शरीफ

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन के नेता शाहबाज शरीफ चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। यह प्रांत की राजनीति का एक रिकॉर्ड है। पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज ने अपने पिछले कार्यकाल में कई विकास कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन करके व्यापक स्तर पर वाहवाही बटोरी और शायद यही वजह रही कि इस चुनाव में जनता ने उन पर फिर से भरोसा जताया। पीएमएल-एन को पंजाब एसेंबली की उन 297 सीटों में 212 हासिल हुईं ,जिन पर प्रत्यक्ष चुनाव होते हैं। यह तीसरा मौका होगा जब पंजाब एसेंबली में विपक्ष बेहद कमजोर होगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहले ऐसा संकेत दिया गया था कि शाहबाज को संघीय सरकार में उर्जा मंत्री बनाया जा सकता है तथा पीएमएल-एन के नेता चौधरी निसार अली खान को पंजाब में मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:55 AM
बहुगुणा के हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने की भाजपा ने की आलोचना

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय भट्ट ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर केदारनाथ मंदिर की यात्रा के लिये हेलीकाप्टर का प्रयोग किये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा करके खुद अपने बनाये नियमों को पलट दिया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भट्ट ने यहां जारी एक बयान में कहा कि हाल में मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कई मंत्रियों द्वारा छोटी मोटी बैठकों एवं कार्यों के लिये हेलीकाप्टर का अंधाधुंध प्रयोग किये जाने पर आपत्ति जतायी थी और कहा था कि केवल आपदा की स्थिति में या बहुत आवश्यक होने पर ही हेलीकाप्टर के प्रयोग की अनुमति दी जायेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने ही आज केदारनाथ मंदिर जाने के लिये हेलीकाप्टर का प्रयोग कर अपने बनाये नियमों को पलट दिया। भट्ट ने कहा, ‘ऐसे में उनके मंत्री इन नियमों का पालन करेंगे, इस पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।’ भाजपा नेता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हवाई मार्ग की जगह सड़क मार्ग से जाते, तो उन्हें भी चारधाम यात्रा संबंधी वस्तुस्थिति एवं सत्यता का पता चलता और साथ ही उनके लिये दुरूस्त होने वाले मार्गों का फायदा पर्यटकों और आम यात्रियों को भी मिलता। भट्ट ने आरोप लगाया कि सरकार के मुखिया और मंत्रियों का जनता के मुद्दों और समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है और उन्हें सिर्फ अपनी मौज मस्ती और ऐशो आराम से ही मतलब है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:58 AM
संजय दत्त ने अपनी जान को खतरा बताया,
जेल में आत्मसमर्पण की अनुमति मांगी

मुंबई। मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े मामले में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त ने आज यहां टाडा अदालत से कहा कि चरमपंथी समूहों से उनकी जान को खतरा है इसलिए उन्हें विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करने की बजाय यरवदा जेल में आत्मसमर्पण करने की अनुमति दी जाए। दत्त ने विशेष टाडा न्यायाधीश जी ए सनाप के समक्ष आवेदन दायर किया जिसमें दक्षिण मुंबई में विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने की बजाय पुणे में यरवदा जेल में आत्मसमर्पण करने की अनुमति मांगी। गैरकानूनी तरीके से नौ एमएम की पिस्तौल और एके 56 राइफल रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत दोषी ठहराए गए दत्त की दोषसिद्धि को हाल में उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा था। हालांकि, शीर्ष अदालत ने विशेष टाडा अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गई छह साल के कारावास की सजा छह साल से घटाकर पांच साल कर दी थी। शीर्ष अदालत ने उनके अपराध की प्रकृति को गंभीर बताते हुए उन्हें प्रोबेशन पर रिहा करने से इंकार कर दिया था। विशेष अदालत में पेश आवेदन में कहा गया है, ‘चरमपंथी समूहों और निहित स्वार्थी तत्वों से आवेदक :दत्त: की जान को खतरा है।’ अर्जी में यह भी दावा किया गया है कि अभिनेता पिछली स्थिति से बचना चाहते हैं जब मीडियाकर्मियों और कैमरामैनों ने उस समय मुंबई से पुणे तक उनका पीछा किया था जब विशेष टाडा अदालत के फैसले के बाद उन्हें जेल ले जाया जा रहा था। आवेदन में कहा गया है, ‘मीडिया के वाहनों ने पिछली बार 120 किलोमीटर तक आवेदक के वाहन का पीछा किया था।’ न्यायाधीश सनाप ने अभियोजन एजेंसी सीबीआई को जवाब दायर करने का आदेश देते हुये दत्त की अर्जी पर सुनवाई की तारीख कल के लिए निर्धारित कर दी। लोक अभियोजक दीपक साल्वी सरकार और सीबीआई की ओर से उपस्थित हुए थे। दत्त ने टाडा अदालत में आवेदन उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 के मुंबई बम धमाके मामले में 42 माह के कारावास की सजा काटने के लिए उन्हें और समय देने से इंकार करने के कुछ ही घंटे बाद दायर किया। शीर्ष अदालत एक फिल्म निर्माता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उसने अपनी निर्माणाधीन फिल्म को पूरा करने के लिए दत्त को आत्मसमर्पण करने के लिए और समय देने की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने गत 10 मई को पांच साल की सजा के खिलाफ दत्त की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। शीर्ष अदालत ने इससे पहले 53 वर्षीय दत्त को 42 महीने के शेष कारावास की सजा को काटने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय दिया था। उच्चतम न्यायालय ने गत 21 मार्च को 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा था लेकिन उन्हें सुनाई गई छह साल के कारावास की सजा कम कर दी थी। न्यायालय ने कहा था कि इन धमाकों को माफिया सरगना दाउद इब्राहिम और अन्य ने आईएसआई के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:58 AM
दिल्ली पुलिस के मृत निरीक्षक और उनकी महिला मित्र
के संबंध सौहार्दपूर्ण नहीं थे: पुलिस

गुड़गांव। गुड़गांव के एक फ्लैट में मृत पाये गये दिल्ली पुलिस के निरीक्षक बद्रीश दत्त और उनकी महिला मित्र के संबंध सौहार्दपूर्ण नहीं थे और ऐसा शक है कि दत्त ने अपने आधिकारिक रिवाल्वर से गोली चलायी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) महेश्वर दयाल ने आज कहा, ‘आतंकवाद निरोधी इकाई के साथ काम कर रहे इस 45 वर्षीय निरीक्षक और निजी जासूस गीता शर्मा के बीच ‘सौहार्दपूर्ण’ संबंध नहीं थे और वक्त के साथ उनके संबंधों में ‘खटास’ पैदा हो गयी थी।’ ये दोनों पिछले एक साल से साथ-साथ रह रहे थे। महेश्वर ने बताया कि फ्लैट से बरामद मोबाइल, लैपटाप और कागजातों के आकलन के बाद जांच टीम को संदेह है कि गीता और दत्त के रिश्ते में खटास पैदा हो गयी थी। उन्होंने बताया कि गीता की निजी डायरी में उसने लिखा कि दो महीने पहले एक मामले में उसके जेल जाने पर दत्त ने उससे जेल में मुलाकात नहीं की। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. दीपक माथुर ने कहा कि दोनों की मौत पिछले हफ्ते शुक्रवार-शनिवार के बीच की रात को एक ही वक्त हुयी। दीपक ने बताया कि एक गोली दत्त की दाहिनी कनपटी से होते हुये बायीं तरफ से निकली जबकि गीता के सिर में पीछे की तरफ से गोली लगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:59 AM
उत्तरी मारियाना में 7.0 तीव्रता का भूकंप

सिडनी। पश्चिम प्रशांत महासागर के उत्तरी मारियाना द्वीप के निकट आज 7.0 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया, हालांकि सूनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र आग्रिहान से 42 किलोमीटर पश्चिम में था। भूकंप विज्ञानी डेविड जेपसन ने कहा, ‘लोगों ने झटका महसूस किया, लेकिन प्रभाव वाले इलाके में आबादी नहीं है।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 05:59 AM
भाजपा सांसद तरुण विजय ने कश्मीरी मुजाहिद्दीन से धमकी मिलने का आरोप लगाया

नई दिल्ली। भाजपा सांसद तरुण विजय ने आज आरोप लगाया कि कश्मीरी मुजाहिदीन नाम के आतंकी संगठन ने उनका सिर कलम करने की धमकी दी है। सांसद ने कहा कि उन्होंने गृह सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त को मामले की जानकारी दे दी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्हें इस संगठन से एक पत्र में धमकी मिली है कि उनकी ‘लेखनी’ के लिये ‘जल्द ही उनका सिर कलम’ कर दिया जायेगा। राज्य सभा में भाजपा के सदस्य तरुण एचआरडी पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य भी हैं और उन्हें दिल्ली विस्फोटों के बाद इंडियन मुजाहिद्दीन से भी धमकियां मिली थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी धमकियों से डरता नहीं हूं और आरएसएस के एक स्वंसेवक के तौर पर राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ लिखना एवं बोलना जारी रखूंगा।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:00 AM
फिजी में भारतीय मूल की महिला 101 साल की हुई

मेलबर्न। फिजी में भारतीय मूल की एक महिला 101 साल की हो गई है। देवगी नागर चेन्नई से अपने माता-पिता के साथ फिजी आई थीं। उनका कहना है कि वह चाहती हैं कि सभी लोग एक दूसरे स्नेह करें। गिरमिटिया मजदूरों को भारत से फिजी लाए जाने की 134वीं वर्षगांठ के मौके पर देवगी से जब उनकी लंबी उम्र का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह सब ईश्वर की कृपा से संभव हुआ हैं। मैं लंबी उम्र के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:00 AM
ब्रिटेन ने भारतीयों के लिये शुरू की ‘सुपर प्राइआरिटी’ वीजा योजना

लंदन। ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों के लिये तत्काल वीजा जारी किये जाने को लेकर ‘सुपर प्राइआरिटी’ योजना शुरू की है। इसके तहत जो भारतीय सैलानी तत्काल ब्रिटेन जाना चाहते हैं, उन्हें उसी दिन वीजा सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। यह पहला मौका है जब ब्रिटेन ने किसी देश के लिये इस प्रकार की योजना शुरू की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस साल फरवरी में भारत यात्रा के दौरान ‘सुपर प्राइआरिटी’ वीजा सर्विस शुरू किये जाने की घोषणा की थी। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने दुनिया के किसी देश के लिये इस प्रकार की पहली योजना शुरू की है। इसके लिये भारत में ‘एप्वाइंटमेंट बुकिंग’ आज शुरू हुई। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने कहा, ‘‘किसी अन्य देश से पहले भारत में सुपर प्राइआरिटी वीजा सेवा शुरू किये जाने को लेकर मैं खुश हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार भारतीय आगंतुकों के लिये ब्रिटेन जाने के लिये उसी दिन वीजा प्राप्त करने का विकल्प होगा। यह वीजा सेवा को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हमें उम्मीद है कि यह नई सेवा खासकर व्यापार के लिहाज से फायदेमंद होगी।’’ उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिये है जिन्हें तत्काल ब्रिटेन जाने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:01 AM
भाजपा ने पोरबंदर लोकसभा उपचुनाव में रडाडिया को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली। भाजपा ने गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में विवादास्पद पूर्व सांसद विट्ठलभाई हंसराजभाई रडाडिया को उम्मीदवार बनाए जाने को आज मंजूरी दे दी। पोरबंदर से ही कांग्रेस के सांसद रह चुके रडाडिया एक टोल प्लाजा में रोके जाने पर बंदूक तानने की घटना में शामिल थे। टोल प्लाजा के कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा बनासकांठा लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने हरिभाई पी चौधरी के नाम को मंजूरी दी। रडाडिया गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव में धोरजी चुनाव क्षेत्र से चुनाव जीते। बाद में वह विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर मार्च में भाजपा में शामिल हो गए। उनके बेटे जयेश रडाडिया को भी जेतपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए भाजपा का टिकट मिला है जो कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्र्रेस के टिकट पर इसी सीट से विजयी हुए थे। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की गुजरात प्रदेश चुनाव समिति की सिफारिश पर पिता पुत्र के नाम को मंजूरी दी है। भाजपा ने गुजरात उपचुनाव के लिए अन्य जिन नामों को मंजूरी दी है, उनमें लिम्बडी विधानसभा सीट से किरीटसिंह जीतूभा राणा, धोराजी विधानसभा सीट से प्रवीनभाई मोहनभाई मकाडिया और मोरवा हदफ :अनुसूचित जाति: विधानसभा सीट से निमिशाबेन मनहरभाई सूधर शामिल हैं । गुजरात उपचुनाव दो जून को होंगे । नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 मई है और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मई है । मतगणना पांच जून को होगी । भाजपा अध्यक्ष ने राज्य चुनाव समिति की सिफारिश पर उत्तर प्रदेश में हंडिया विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए विद्याकांत संवरे लाल तिवारी के नाम को भी मंजूरी दी ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:02 AM
रामपाल के सैकड़ों समर्थकों ने सतलोक आश्रम छोड़ा

रोहतक। स्वयंभू बाबा रामपाल के सैकड़ों अनुयायियों ने आज सतलोक आश्रम छोड़ दिया । करौंथा गांव के विवादास्पद आश्रम को खाली करने के लिए अधिकारियों ने आदेश दिया था । रविवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद यहां की स्थिति विस्फोटक बनी हुई थी । रोहतक के उपायुक्त विकास गुप्ता ने भादंसं की धारा 144 के तहत विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए आदेश दिया था कि आश्रम को तुरंत खाली कराया जाए । आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आदेश के बाद रामपल के सैकड़ों समर्थकों ने आश्रम छोड़ दिया जहां वे पिछले तीन दिनों से डटे हुए थे । आश्रम छोड़कर जाने वालों की संख्या एक हजार से 1500 के बीच होगी । उन्होंने कहा कि रामपाल के समर्थकों को परिसर छोड़ने के लिए हरियाणा रोडवेज की कई बसों को आज आश्रम भेजा गया । आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने 40 वर्षीय प्रोमिला के शव को रोहतक-झज्जर मार्ग से गांव के नजदीक भेज दिया है । संघर्ष में प्रोमिला की मौत हो गई थी । गुप्ता ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि सतलोक आश्रम के आसपास के इलाकों को खाली कर दें और घर लौट जाएं । उन्होंने कहा कि इलाके में शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने के लिए आश्रम को खाली कराने का निर्णय किया गया । ग्रामीण और आर्य समाज के कार्यकर्ता रामपाल की प्रधानगी वाले आश्रम को बंद कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने, मारे गए तीन लोगों को शहीद का दर्जा देने और उनके परिजनों को पर्याप्त आर्थिक सहयोग मुहैया कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं । शांति बनाए रखने के लिए अशांत इलाके में 500 सीआरपीएफ कर्मियों के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:04 AM
रॉ के दफ्तरों की सुरक्षा के लिए कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त जवानों के दस्ते को सरकार की मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त 140 से ज्यादा जवानों के एक दस्ते को मंजूरी दी है ताकि इसे देश की बाह्य खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड अनालिसिस विंग’ (रॉ) के दिल्ली में स्थित दफ्तरों की सुरक्षा में तैनात किया जा सके । जिन जवानों को रॉ के दफ्तरों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा उन्हें अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ से लिया जाएगा और वे पहले तैनात रहे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों की जगह लेंगे । सूत्रों ने कहा कि सीआईएसएफ का सशस्त्र दस्ता मध्य दिल्ली में स्थित रॉ के तीन अहम दफ्तरों पर चौबीसों घंटे सुरक्षा में तैनात रहेगा । मध्य दिल्ली स्थित दफ्तरों से ही रॉ का प्रशासन और अभियान संचालित किया जाता है । उन्होंने बताया कि हाल ही में रॉ के दिल्ली स्थित दफ्तरों की सुरक्षा का जायजा लिया गया था और इस बाबत मिली रिपोर्ट के अध्ययन के बाद गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ सुरक्षा को मंजूरी दी । केंद्र सरकार की इमारतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमूमन सीआईएसएफ को ही सौंपी जाती है । रॉ के दफ्तरों की सुरक्षा में तैनात दस्ता इसमें आने-जाने वाले लोगों, दफ्तर में आने और दफ्तर से बाहर ले जायी जा रही चीजों की तलाशी ले सकेगा और उसके पास एक गाड़ी भी होगी ताकि वह आपातकाल में त्वरित कार्रवाई कर सके । नयी जिम्मेदारी के लिए सीआईएसएफ के 142 जवानों को मंजूरी दी गयी है ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:05 AM
मनरेगा पर संप्रग सरकार का विज्ञापन गुमराह करने वाला

नई दिल्ली। मनरेगा के नौ साल पूरे होने के मौके पर देश भर के दैनिक अखबारों में प्रकाशित संप्रग सरकार के विज्ञापन में किये गये दावों को ‘बेतुका’ बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि यह विज्ञापन बिना किसी ‘होम वर्क’ के जारी किया गया है । भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने मनरेगा के नौ साल पूरे होने के मौके पर संप्रग सरकार की ओर से दिये गये विज्ञापन को ‘गुमराह करने वाला’ करार देते हुए कहा कि सरकार को अपनी उपलब्धियों का बखान करने का तो अधिकार है लेकिन इस तरह के झूठे दावे करने के लिए करदाताओं के धन की बर्बादी करने का अधिकार नहीं है । विज्ञापन सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दिया है । राव ने कहा कि विज्ञापन में दावा किया गया है कि ‘मनरेगा को धन्यवाद, अब कोई बंधुआ मजदूर नहीं’ । उन्होंने कहा कि (सूचना प्रसारण मंत्री) मनीष तिवारी जैसे प्रख्यात वकील शायद भूल गये हैं कि बंधुआ मजदूर प्रथा 1976 में ही समाप्त हो गयी थी । अब यह बात समझ से परे है कि इस बीच बंधुआ मजदूर कहां से आ गए । यदि विज्ञापन में किये गये दावे सही हैं तो सरकार को (ऐसे बंधुआ मजदूरों की) संख्या बतानी चाहिए ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:06 AM
‘तृणमूल कांग्रेस के समय रेल मंत्रालय में नियुक्तियों की प्रक्रिया साफ सुथरी थी’

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि ममता बनर्जी और इसके बाद पार्टी की तरफ से बने रेल मंत्रियों के कार्यकाल के दौरान सभी वरिष्ठ पदों पर नियुक्तियां स्वच्छ प्रशासन के वर्तमान सिद्धांतों के अनुरूप थीं । पार्टी ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीबीआई वर्ष 2009 से भारतीय रेलवे में वरिष्ठ पदों पर सभी नियुक्तियों की जांच करेगी । इसमें तृणमूल कांग्रेस के पास तीन साल तक रहे रेल मंत्रालय का समय भी शामिल होगा । तृणमूल कांग्रेस से सांसद और राज्यसभा में पार्टी के प्रमुख सचेतक डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा, ‘वर्ष 2009-11 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए ममता बनर्जी ने उच्च मानक कायम रखा । पिछले तीन दशकों से उनकी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के मानक की सीबीआई या कोई और जांच कर सकता है ।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:10 AM
राजनाथ ने चुनावी जीत पर शरीफ को दी बधाई

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए आज पार्टी की ओर से बधाई दी । लेकिन साथ ही उन्हें आगाह किया कि भारत के साथ दोस्ती बढाने के उनके नेक इरादों को पाकिस्तान से संचालित निहित स्वार्थ ध्वस्त न कर दें। सिंह ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को नये सिरे से मजबूत करने के बारे में शरीफ का बयान सकारात्मक संकेत है । भाजपा अध्यक्ष ने उम्मीद जतायी कि शांति और स्थिरता के एजेंडे को पाकिस्तान से संचालित निहित स्वार्थी तत्व ‘हाईजैक’ नहीं कर पाएंगे । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ पूर्व के अनुभवों को देखते हुए भाजपा शरीफ के बयान को ‘सतर्क आशावादिता’ की दृष्टि से देखती है । पार्टी के एक वरिष्ठ नेता बलबीर पुंज ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नवाज शरीफ को भारत आने का निमंत्रण दिए जाने की कल आलोचना करते हुए हुए उसे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया था। राजनाथ सिंह ने हालांकि इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:12 AM
किशोर अपराधियों के खिलाफ कानून कठोर बनाने पर विचार कर सकती है सरकार : तीरथ

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने आज कहा कि सरकार बलात्कार जैसे जघन्य अपराध बार बार करने वाले किशोर अपराधियों के लिए कानून कठोर बनाने पर विचार कर रही है। बहरहाल, उन्होंने किशोरों की उम्र 18 से घटा कर 16 साल करने का विरोध किया। तीरथ से जब संसदीय समिति की सिफारिश के बारे में पूछा गया जिसमें किशोरों के लिए उम्र 18 से घटा कर 16 साल करने की सलाह दी गई है तो उन्होंने कहा, ‘एक बार जब हमें सलाह मिल जाए तो हम विचार कर सकते हैं कि क्या हम यह छोटा सा संशोधन कर सकते हैं कि अगर कोई किशोर बार बार जघन्य अपराध करे या बलात्कार करे तो तो क्या कार्रवाई की जाए, (लेकिन सिर्फ) सिफारिशें देख कर।’ महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा है कि उन्हें अभी तक संसदीय समिति की सिफारिशें नहीं मिली हैं। उन्होंने यहां स्टेकहोल्डर्सं कंसल्टेशन आॅफ आईबीएसए वीमेन्स फोरम 2013 से इतर कहा कि वह किशोरों की उम्र घटाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘समिति की सिफारिशों पर चर्चा की जा सकती है, लेकिन हम किशोर की मौजूदा परिभाषा बनाए रखने के पक्ष में हैं।’ तीरथ ने फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि फोरम में चर्चा ऐसे सुझाव तैयार करने में मदद करेगी जो जमीनी स्तर पर भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं की स्थिति सुधारेंगे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:14 AM
विदेशी चंदा पाने की मान्यता रद्द करने पर ‘इंसाफ’ नाराज

नई दिल्ली। देश के 700 से ज्यादा सामाजिक संगठनों के समूह ‘इंडियन सोशल ऐक्शन फोरम’ (इंसाफ) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विदेशी चंदा प्राप्त करने संबंधी मान्यता रदद करने और बैंक खाता सील करने के कदम को ‘दुर्भायग्पूर्ण और हैरान करने वाला’ करार देते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। ‘इंसाफ’ से जुड़े कई प्रमुख समाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस कदम की निंदा की और कहा कि यह संविधान के खिलाफ उठाया गया कदम है। यह समूह कुडनकुलम परमाणु परियोजना और पॉस्को परियोजना के विरोध में चल रहे आंदोलनों का समर्थन कर रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता और इंसाफ के महासचिव चितरंजन सिंह ने आज यहां संवादाताओं से कहा, ‘एशियाई विकास बैंक का ग्रेटर नोएडा में सम्मेलन आयोजित होने से ठीक पहले गृह मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी हम निंदा करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने एफसीआरए के उन नियमों को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी जिसके तहत धरना देने जैसे लोकतांत्रिक कदम प्रतिबंधित किए गए हैं । गृह मंत्रालय को हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन करने से पहले उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए था।’ सामाजिक संगठन अनहद की निदेशक शबनम हाशमी ने कहा, ‘इंसाफ के तहत काम करने वाले संगठन आम आदमी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। सवाल यह है कि देश का गृह मंत्रालय किसे आम आदमी समझता है। उसकी नजर में आम आदमी कुछ औद्योगिक घराने हैं। उसका यह कदम आम आदमी के साथ खड़े लोगों को रोकने की कोशिश है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘अगर सरकार को गरीबों की लड़ाई लड़ने वालों से इतना परहेज है तो देश में आपातकाल लगा दे। मेरा मानना है कि गृह मंत्रालय में ऐसे लोग बैठे हैं जो लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को खत्म करना चाहते हैं।’ शबनम ने कहा, ‘अगर इस कदम को वापस नहीं लिया गया तो हम पूरे देश में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। हम गृह मंत्रालय और गृह मंत्री के घर के सामने भी धरना देंगे।’ इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर अचिन नारायण और अनिल चौधरी ने भी गृह मंत्रालय के इस कदम की आलोचना की तथा इसे ‘विश्व बैंक और आईएमएफ की नीतियों का विरोध करने का परिणाम’ करार दिया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:14 AM
फेसबुक पर शिकायत दर्ज कराने के बाद अधिकारी ने रिश्वत के रुपये लौटाए

मदुरै। जिला अधिकारी के फेसबुक पन्ने पर शिकायत दर्ज कराने के बाद बिजली विभाग के एक कर्मचारी को उपभोक्ताओं से ली गई रिश्वत को वापस लौटाना पड़ा । अधिकारियों ने आज कहा कि दस उपभोक्ताओं ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर संदेश डाला कि तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम के व्यावसायिक निरीक्षक ने नए बिजली कनेक्शन के लिए उनसे रिश्वत ली । फेसबुक पर लगाए गए पोस्ट पर त्वरित कदम उठाते हुए जिला कलेक्टर अंशुल मिश्रा ने व्यावसायिक निरीक्षक को बुलाया और शिकायत के बारे में पूछा । अधिकारियों ने कहा कि जब उसने रिश्वत लेने की बात ‘कबूल’ की तो मिश्रा ने उसे उपभोक्ताओं को पैसे लौटाने का निर्देश दिया । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पैसे नहीं लौटाए गए तो सतर्कता निदेशालय एवं भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की तरफ से उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:15 AM
माकपा नेताओं ने अदालत का दरवाजा खटखटाया
अपने खिलाफ दर्ज मामले निरस्त कराने की कोशिश

कोच्चि। माकपा महासचिव प्रकाश करात समेत पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं ने केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर सड़क के किनारे बैठक करने को लेकर अपने खिलाफ दर्ज मामले निरस्त करने का अनुरोध किया है। पी नागराज की निजी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करात, माकपा की केरल इकाई के सचिव पिनाराई विजयन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ दो अक्तूबर 2009 को सड़क किनारे बैठक करने को लेकर मामला दर्ज किया था। वाम दलों ने प्रदर्शन करने के साथ मानव श्रृंखला भी बनाई थी। उच्च न्यायालय ने सड़क किनारे सभा करने पर प्रतिबंध लगाया था क्योंकि इससे वाहनों और पदयात्रियों की आवाजाही में समस्या पैदा हो रही थी। करात, विजयन और अच्युतानंदन ने मामला निरस्त करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:17 AM
5 वर्षीय बच्ची के सामूहिक बलात्कार का मामला
अदालत ने दिल्ली पुलिस से स्थिति रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस से पूछा है कि उसने पूर्वी दिल्ली में 5 वर्षीय लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार मामले में अनियमितता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये दायर शिकायत पर क्या कार्रवाई की है। अदालत ने दिल्ली पुलिस से 29 मई तक मामले की स्थिति रिपोर्ट भी मांगी है। विशेष न्यायाधीश नरोत्तम कौशल ने आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग की शिकायत पर यह आदेश दिया। विवेक ने 3 निलंबित पुलिसकर्मियों एसीपी बानी सिंह अहलावत, निरीक्षक धर्मपाल सिंह और उपनिरीक्षक महावीर सिंह के साथ ही उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है जिन्होंने कथित तौर पर लड़की के परिवार को धमकाया और उन्हें मामले को रफा-दफा करने के एवज में राशि की पेशकश की। उन्होंने मामले के विरोध में पदर्शन करने वाली 17 वर्षीय लड़की को थप्पड़ मारने के लिये एसीपी अहलावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस मामले में गांधी नगर पुलिस थाने के निलंबित एसएचओ धर्मपाल सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। इस मामले के दोनों अभियुक्त मनोज और प्रदीप इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:18 AM
विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों के सपने को पूरा किया जा सकता है : राष्ट्रपति

सिलचर (असम)। उच्च शिक्षा को आम आदमी के दायरे में लाने की जरूरत बताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों के निर्माण का सपना पूरा किया जा सकता है। यहां असम विश्वविद्यालय के 13वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, ‘हमें याद रखना चाहिए कि एक समय हमारे यहां नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय थे जहां दुनिया की प्रतिभाएं शिक्षा प्राप्त करने आती थीं। इसलिए भारत में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की स्थापना का सपना पूरा हो सकने वाली आकांक्षा है।’ मुखर्जी ने कहा, ‘मजबूत वैज्ञानिक और तकनीकी मानवशक्ति के साथ भारत के पास आने वाले सालों में बड़ी ज्ञान महाशक्ति बनने का अवसर है। इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए हमें अनुसंधान और विकास में निवेश करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों की पहुंच शिक्षा तक करने के लिए ऐसे प्रयास किये जाने जाने चाहिए ताकि उच्च शिक्षा को लोगों के करीब लाया जा सके। खासतौर पर देश के सुदूर कोनों का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें राज्यों, क्षेत्रों और समाज के वर्गों में उच्च शिक्षा की पहुंच के मामले में असंतुलन को दूर करना चाहिए। ज्ञान के अनेक आयाम हैं। पहुंच और दायरे के नतीजतन यह लैंगिक समानता लाता है।’ मुखर्जी ने पूर्वोत्तर में महिला शिक्षा पर अधिक ध्यान दिये जाने पर खुशी जताई जिसके चलते बड़ी संख्या में क्षेत्र की लड़कियां देश के बड़े बड़े संस्थानों में पढाई कर रहीं हैं और महानगरों में नौकरी कर रहीं हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:18 AM
गोवा वन विभाग के अभियान में नहीं दिखा कोई भी बाघ

पणजी। गोवा वन विभाग ने अपने दो वन्यजीव अभयारण्यों में बाघों की मौजूदगी साबित करने के लिए उनकी तस्वीर कैमरे में कैद करने के वास्ते एक अभियान चलाया था लेकिन यह अभियान सफल नहीं हो पाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि कैमरों को गत सप्ताह पांच दिन के लिए दक्षिण गोवा के कोटीगावो और नेत्रावाली वन्यजीव अभयारण्य में लगाया था। इसे एक बड़े अभियान के लिए एक प्रयोग के रूप में किया गया था। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से हम बाघों की तस्वीरें कैद नहीं कर पाये। बहरहाल, कैमरे में नौ तेंदुओं और सात भालुओं की तस्वीरें कैद हुईं। उन्होंने विश्वास जताया कि बाघों की तस्वीरें मानसून के बाद शुरू किये जाने वाले बड़े अभियानों के दौरान जरूर कैद होंगी। कोगाओ और नेत्रावाली वन्यजीव अभयारण्यों में बाघ थे। उनकी तस्वीरें इस बार कैमरे में कैद नहीं हो पायीं। ऐसा ही अभियान म्हादेई और भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्यों में भी चलाये जाएंगे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:19 AM
महिला को बेइज्जत करने, बलात्कार की धमकी
देने पर दो पुरूषों के खिलाफ होगी सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक महिला के दो पुरूषों को अपने घर के पास पेशाब करने से रोकने पर उसे बेइज्जत करने, उसपर हमला करने और उसे बलात्कार की धमकी देने पर दोनों पुरूषों के खिलाफ सुनवाई करने के मजिस्ट्रेट के आदेश की पुष्टि की है। विशेष न्यायाधीश अनू ग्रोवर बलिगा ने मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश की पुष्टि की जिसमें दोनों पुरूषों को धारा 354, 506, 509 और 341 के तहत सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया था। विशेष न्यायाधीश का यह आदेश जितेन्दर सिंह और राघवेन्दर श्रीवास्तव की याचिका पर आया जिसमें दोनों ने सुनवाई का सामना करने के लिए नोटिस जारी करने के मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती दी गई थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:21 AM
चिदंबरम की बैंकरों और उद्योगपतियों से मुलाकात
परियोजनाओं के अमल पर जोर

बैंगलूर। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज यहां वरिष्ठ बैंकरों और शीर्ष उद्योगपतियों के साथ मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों को लेकर अटकी पड़ी बड़ी परियोजनाओं को आगे बढाने पर बातचीत की। वित्त मंत्री की यह बैठक एशिया की इस तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिये आयोजित की जा रही बैठकों के विभिन्न सत्रों में से एक है। चिदंबरम विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह बैंकरों और उद्योगपतियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसमें भूमि अधिग्रहण, गैस और कोयला संपर्क साधने, पर्यावरण मंजूरी, वन मंजूरी जैसे कई मुद्दे हैं जिनमें करीब 341 परियोजनायें अटकी पड़ी हैं। कुछ ऐसे भी मामले हैं जिनमें बैंक इनके प्रवर्तकों को दिये गये कर्ज का पुनर्गठन करने के इच्छुक नहीं हैं। चिदंबरम ने केनरा बैंक, सिंडीकेट बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों, वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव टकरु तथा अन्य की उपस्थिति में डेढ घंटे चली बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करने से इनकार किया। वित्त मंत्री ने इसके बाद हैदराबाद में भी बैंकरों और उद्योगपतियों से मुलाकात की। एक सूत्र ने बताया, ‘वित्त मंत्री शुरुआती तौर पर यह जानना चाह रहे थे कि कोई बड़ी परियोजना क्यों नहीं आगे बढ रही है अथवा कुछ परियोजनायें अभी तक क्यों पूरी नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने की वजह से उनकी गैरनिष्पादित राशि (एनपीए) की स्थिति की भी जानकारी ली।’ सुस्त पड़ती आर्थिक वृद्धि को गति देने के उद्देश्य से वित्त मंत्री ने सबसे पहले मुंबई में बैंकरों और उद्योगपतियों के साथ बैठक की। उसके बाद उन्होंने चेन्नई में स्थानीय बैंक प्रमुखों और उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श किया। सरकार ने बड़ी परियोजनाओं को जल्द मंजूरी देने और निवेश गतिविधियों में तेजी लाने के लिये प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडल की निवेश समिति भी गठित की है। मंत्रिमंडल की इस समिति की पहली बैठक जनवरी में हुई थी। हैदराबाद में हुई बैठक में जीवीके समूह प्रमुख जी.वी. कृष्णा रेड्डी, लैंको समूह के चेयरमैन एल. मधुसूदन राव और आंध्र बैंक के चेयरमैन बी.ए. प्रभाकर राव इस समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:22 AM
बंद पडे स्टोन क्रेशरों को चालू कराने के लिए मीरा कुमार का घेराव किया

सासाराम। बिहार के सासाराम स्थित जिला समाहरणालय के समीप आज स्टोन क्रेशर उद्योग समिति के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मीरा कुमार का घेराव कर बंद पडे क्रेशर को चालू कराने की मांग की। समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह ने मीरा कुमार को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जबरन 400 स्टोन क्रेशर को बंद करा दिये जाने से करोडों रुपये की क्षति के साथ हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं। उन्होंने दावा किया कि इन स्टोन क्रेशर को चलाने के लिए 20 वर्षो का लाइसेंस दिया गया था। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन से वह उनकी मांगों पर विचार करने का अनुरोध करेंगी। स्थानीय सांसाद मीरा कुमार चार दिवसीय दौरे पर रोहतास आई हैं और आज जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेने समाहरणालय पहुंची थीं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:23 AM
नीतीश ने अपनी पत्नी दिवंगत मंजू सिन्हा को श्रद्धासुमन अर्पित किये

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह अपने निकट संबंधियों के साथ पटना के कंकडबाग स्थित एक पार्क में पत्नी दिवंगत मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंजू सिन्हा स्मृति पार्क में मुख्यमंत्री की पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उनके पुत्र निशांत कुमार, बडे भाई सतीश कुमार, बडी बहन उषा देवी, छोटी बहन इंदू देवी, भांजा सुनील कुमार सिन्हा उर्फ टूनटून जी, भांजी विभा, मौसेरे भाई विनय कुमार सिंह, डा0 सुनील कुमार, गीता सिन्हा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे। मंजू सिन्हा की आज सातवीं पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री ने आज नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति पार्क पहुंचकर अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत रामलखन सिंह, माता दिवंगत परमेश्वरी देवी एवं धर्मपत्नी दिवंगत मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों अन्य गणमान्य लोगों में सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह एवं कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्रवण कुमार, विधान पार्षद हीरा बिंद, पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार शामिल थे। मुख्यमंत्री कल्याण बिग्रहा स्थित अपने पैतृक आवास पर भी गये और वहां लगभग आधे घंटे तक रुककर गांव वालों एवं रिश्तेदारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को अपनी बीच देखकर गांववासी अत्यधिक उत्साहित थे। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से तमाम लोगों के नजदीक पहुंचकर उनसे बातें की तथा उनका हालचाल जाना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:24 AM
आग से नष्ट हुयी मस्जिद

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में एक दरगाह से सटे मस्जिद में आग लगने से इसे भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज महल बुंदजू गांव में हजरत सैयद मुहम्मद इस्फाहनी की दरगाह के पास कल रात एक मस्जिद में आग लगने से मस्जिद पूरी तरह नष्ट हो गयी। प्रवक्ता ने बताया कि आग से दरगाह को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:24 AM
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले

देहरादून। गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के पट खुलने के एक दिन बाद आज एक अन्य हिमालयी धाम केदारनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने के दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी मौजूद रहे। गढवाल हिमालय में 3581 मीटर की उंचाई पर रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट परंपरागत पूजा अर्चना के बाद प्रशासनिक और धार्मिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिये खोले गये। इससे पहले, भगवान केदारनाथ की डोली कल शाम उनकी सांयकालीन गद्दी उखीमठ से केदारनाथ धाम पहुंची। केदारनाथ पुरी में अभी भी बर्फ जमी है, जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। चारधाम के रूप में विख्यात दो अन्य धाम गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट कल अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गये थे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 16 मई को खोले जायेंगे। सर्दियों में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण चारों धामों के कपाट बंद कर दिये जाते हैं, जो करीब छह माह के बाद अपै्रल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जाते हैं। मई से नवंबर तक की छह माह की यात्रा में देश विदेश के लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इन चारधामों के दर्शन के लिये आते हैं और पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की आर्थिकी की इसे रीढ माना जाता है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:25 AM
आराम की मुद्रा वाली तस्वीर आनलाइन होने के बाद सरकारी स्कूल शिक्षक निलंबित

श्रीनगर। कुर्सी पर आराम की मुद्रा में बच्चों से अपने पैर की मालिश करवा रहे एक शिक्षक की तस्वीर आनलाइन होने के बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर तस्वीर आने और चौतरफा आलोचनाओं के बाद खीरम इलाके कसनाड में सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक बशीर अहमद भट को कल निलंबित कर दिया गया। खबरों के मुताबिक भट की कदाचार और अधिकार के दुरूपयोग को सामने लाने के लिए ग्रामीणों ने इस तस्वीर को बेबसाइट पर अपलोड की। मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशालय, कश्मीर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है और मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। अनंतनाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी गुलाम रसूल शाह ने बताया, ‘हमने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ आरोपों की तफ्तीश के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि जांच अधिकारियों को दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है जिससे शिक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:26 AM
ब्रिटिश सिख लड़की की मौत के मामले में घरवालों ने जवाब मांगा

लंदन। भारत में उपचार के दौरान मरी ब्रिटिश सिख लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि भारतीय स्वास्थ्यकर्मियों ने उनकी बेटी की हत्या की है। इन्होंने प्रशासन से इसको लेकर जवाब मांगा है। गुरकिरन कौर लोयल का पिछले दिनों पंजाब के एक क्लीनिक में शरीर में पानी की कमी (डिहाईड्रेशन) का उपचार चल रहा था। खबर है कि क्लिनिक के स्वास्थ्यकर्मियों ने कोई रहस्यमयी इंजेक्शन दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई। लड़की की मां अमृत कौर लोयल ने ‘बर्मिंघम मेल’ से कहा, ‘एक क्षण में उसका सिर घूमने लगा, आंखे चढ गईं और रंग फीका पड़ने लेगा। मैं जानती हूं कि उन्होंने उसकी हत्या कर दी। मैं जानती हूं कि मेरी निर्दोष बेटी की हत्या की गई है।’ माना जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने लड़की के माता-पिता के बयान लिए हैं, हालांकि परिवार को इसका भरोसा नहीं है कि मामले में सही ढंग से जांच की जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:28 AM
अलगाववादियों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं उमर: भाजपा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह बेसब्री से अलगाववादियों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं । गौरतलब है कि उमर ने कल कहा था कि संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को मिली फांसी के लिए भाजपा जिम्मेदार है । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जतिंदर सिंह ने कहा, ‘संविधान की शपथ लेकर बने मुख्यमंत्री के पद की शिष्टता की सभी सीमाएं लांघ कर उमर ने एक बार फिर कश्मीर घाटी के अलगाववादियों को लुभाने की पुरजोर कोशिश की है ।’ मुख्यमंत्री ने कल एक साक्षात्कार में भाजपा पर आरोप लगाया था कि उसने अफजल की फांसी को लेकर दबाव बनाया था और ‘सकारात्मक राजनीति’ नहीं की । साक्षात्कार में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया था, ‘मुझे नहीं लगता है कि यदि भाजपा ने अफजल की फांसी को सियासी मुद्दा नहीं बनाया होता तो उसे फांसी हो जाती ।’ मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए सिंह ने उनकी टिप्पणियों को ‘दुर्भावनापूर्ण’ करार दिया । सिंह ने सवाल किया कि जब उमर को अफजल की फांसी के फैसले के बारे में पता चला तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जो कुछ भी कह रहे हैं, यदि उसमें उनका यकीन है तो जब उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि अफजल को फांसी दी जानी है तो उन्होने अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया ?’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:29 AM
सिब्बल बचकाना आचरण की बजाए अपने काम में ध्यान लगाएं : भाजपा

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘पोल खोलने’ संबंधी केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान पर भाजपा ने आज कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बहुत ही बचकाना आचरण बताया। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘भ्रष्टाचार और घोटालों के विभिन्न मामलों में मीडिया द्वारा संप्रग सरकार की पोल खोल दिए जाने से कांग्रेस पूरी तरह बौखला गयी है। उन्होंने नए कानून मंत्री कपिल सिब्बल को सलाह दी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री को निशाना बनाने के उपाय सोचने में समय बर्बाद करने की बजाय अपनी नयी जिम्मेदारी को पूरा करने में ध्यान लगाएं। सीतारमण ने कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह की ओर से उच्चतम न्यायालय के बारे में की गई टिप्पणियों पर भी सख्त आपत्ति जताई। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है, ‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता बताया है, कैट ने इन्टेलिजन्स ब्यूरो आफ चिकन कहा है। क्या हम अपने संस्थानों का अनादर नहीं कर रहे हैं?’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:29 AM
बेंगलूर विस्फोट जांच: कोयंबटूर से विस्फोटक बरामद

कोयंबटूर। बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के पास गत 17 अप्रैल को हुए बम विस्फोट के एक आरोपी द्वारा मुहैया कराये गए सुराग के आधार पर पुलिस के एक विशेष दल ने कर्नाटक में दो स्थानों से जिलेटीन की छड़ों सहित विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दल ने शहर और आसपास स्थित दो स्थानों से कुछ विस्फोटक बरामद किया है जिसमें जिलेटीन की छड़ें शामिल हैं। यह बरामदगी कुछ आरोपियों के घरों की तलाशी के दौरान हुई। पुलिस ने इस संबंध में और जानकारी मुहैया कराने से इनकार कर दिया क्योंकि जांच कर्नाटक पुलिस द्वारा की जा रही है। कर्नाटक टीम जांच के लिए बेंगलूर विस्फोट मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को लेकर आयी थी। विस्फोट में 17 व्यक्ति घायल हो गए थे। विस्फोट के मामले में कुछ छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:30 AM
निर्मल यादव के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला 30 दिन में हो

चंडीगढ। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने यहां सीबीआई अदालत से कहा है कि वर्ष 2008 में सामने आये ‘न्यायाधीश के घर पर नगदी पहुंचाने’ के मामले में पूर्व जज निर्मल यादव के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में 30 दिन के अंदर फैसला किया जाए। अदालत ने अभियोजन के लिए मंजूरी से संबंधित रिकार्ड की प्रतिलिपि मांगने वाली यादव की याचिका खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति परमजीत सिंह ने कल एक आदेश में कहा कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश यादव 15 दिन के अंदर सीबीआई अदालत में रिकार्ड को देख सकती हैं। उन्होंने निचली अदालत से पूर्व जज के खिलाफ उसके बाद 15 दिन के भीतर आरोप तय करने के बारे में फैसला करने को कहा। यादव के वकील ने दलील दी थी कि भारी-भरकम रिकार्ड होने के मामले में दस्तावेजों को देखने के बजाय प्रतिलिपियां देना ही एकमात्र समाधान है। सीबीआई अदालत ने यादव की याचिका को खारिज कर दिया था। सीबीआई ने इस आधार पर दस्तावेज देने की उनकी मांग का विरोध किया था कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता इसकी इजाजत नहीं देती। सीबीआई ने मार्च, 2011 में पूर्व जज के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। 13 अगस्त, 2008 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की एक और न्यायाधीश न्यायमूर्ति निर्मलजीत कौर के आवास पर 15 लाख रुपये पहुंचाये गये थे जिसकी जानकारी उन्होंने चंडीगढ पुलिस को दी। यह धन कथित तौर पर निर्मल यादव के लिए भेजा गया था लेकिन नाम में संशय की वजह से यह कौर के आवास पर भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:35 AM
4 बच्चों की मां से रेप, आरोपी की पिटाई

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रातलीपुरा में चार बच्चों की मां एक महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी की मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार ग्राम रातलीपुरा में सोमवार की रात्रि में आरोपी धूमसिंह भीलाला (35) ने गांव की ही एक 32 वर्षीय महिला को जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। ग्राम रातलीपुरा में विवाह समारोह चल रहा था, जिसमें आरोपी धूमसिंह सहित महिला का पति भी शरीक था। आरोपी ने महिला के पति को शादी समारोह में देख मौके का फायदा उठाया और घर के आंगन में सो रही महिला को जबरन पकड़कर जंगल में ले गया। जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। सुबह होने से पूर्व ही आरोपी महिला को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद जैसे-तैसे महिला अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पति तथा परिजनों को दी। परिजनों और ग्रामीणों ने सुबह लगभग 10 बजे आरोपी को ढूंढ निकाला और गांव में सभी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार शाम को चैनपुर पुलिस महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचीं। आरोपी को भी गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:38 AM
बेटियों को बर्बाद होने से बचा लीजिए

जशपुर। क्या बताएं साहब। मेरा तो सब कुछ लुट गया। इज्जत गई, बाप को खोया, समाज में सम्मान न रहा। अब मैं क्या करूं। जिन लोगों ने मुझे बर्बाद किया वे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस सुनती नहीं। अब आप ही कोई मदद कीजिए। प्लीज, जशपुर की बेटियों को बर्बाद होने से बचा लीजिए। यह दर्द है मानव तस्करी का शिकार हुई अनीता का। जशपुर जिले के तपकरा के एक छोटी-सी बस्ती टोरटोरी की 18 वर्षीय अनीता को मानव तस्करों के दलालों ने लगभग डेढ़ साल पहले दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की एक प्लेसमेंट एजेंसी के हाथों 40 हजार रूपए में बेच दिया था। इस राशि में एक और लड़की का सौदा हुआ था। प्लेसमेंट एजेंसी में अनीता को एक रईसजादे के यहां बेच दिया था। वहां छह माह तक नारकीय जीवन जीने के बाद एक दिन घर की दीवार फांद कर भाग निकली। दूसरी बच्ची अब भी कहीं कैद है। अनीता ने अपनी यातना की दर्दभरी को कहानी बयां की। पेश है अनीता का दर्द उसी की जुबानी में।
खूब कमाओगी, जिओगी ऎश की जिंदगी
गांव के ही रहने वाले तीन युवकों ने झांसा दिया कि दिल्ली में नौकरी लगवा देंगे। वहां खूब कमाओगी और ऎश की जिंदगी होगी। इतना पैसा मिलेगा कि घर की गरीबी दूर हो जाएगी। वे तीनों गांव की एक अन्य लड़की दस साल की अलफा को लेकर दिल्ली पहंुचे। वहां हमें पंजाबी बाग में दो दिन रखा गया। गांव के युवक कहां गए पता नहीं। एक दिन अलफा भी कहीं चली गई। हमें भी एक व्यक्ति के हाथों सौंप दिया गया।
18 घंटे काम, गालियां इनाम
जहां हमें नौकरी मिली वह एक बड़ा बंगला था। यहां रात-दिन हाड़तोड़ काम करना पड़ता था। बंगले का मालिक रोजाना 18 घंटे काम लेता था। साफ-सफाई से लेकर बच्चों की देखभाल और चौका-बर्तन करने में पूरा समय बीतता था। काम के दौरान छोटी सी गलती होने पर गाली और मारपीट आम बात थी। कुल मिलाकर नारकीय जिंदगी जी रही थी और रात-दिन रोती थी।
24 घंटे रखा भूखा-प्यासा
एक दिन खेलते वक्त मालिक का छोटा बच्चा गिर गया। इसके बाद तो मेरे ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। खूब मार पड़ी और एक अंधेरे कमरे में 24 घंटे तक भूखे-प्यासे बंद रखा गया था। इस तरह की प्रताड़ना आम थी। बात-बात पर डांट और झिड़की हर रोज सुननी पड़ती थी।
हड़प ली मजदूरी
घरेलू नौकरानी का काम देते वक्त प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक ने पांच हजार मासिक वेतन के साथ भोजन व रहने की सुविधा नि:शुल्क देने का झांसा दिया था। लेकिन, छह माह तक दिन-रात काम करने के बाद भी वेतन के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। मालिक से एक बार जब वेतन की बात की तो उसने डांट कर चुप करा दिया। और बोला वेतन तो प्लेसमेंट एजेसी को दिया जा चुका है।
इस तरह भागी
शारीरिक, मानसिक शोषण और दिन-रात की प्रताड़ना से तंग आ कर एक दिन उस वक्त मैं बंगले से भाग निकली जब घर के सारे लोग किसी पार्टी के लिए बाहर गए थे। बंगले की चारदिवारी फांदकर किसी तरह दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। जशपुर से दिल्ली जाते वक्त जो थोड़ी सी रकम मेरे पास बची थी, उसी के सहारे जशपुर अपने गांव पहुंची।
फिर झांसे में लेने की कोशिश
तपकरा पहुंचने पर प्लेसमेंट एजेंसी के दलाल आनंद खाखा, अनिल तिर्की और अगुस्तीन से मैं मिली। तब तीनों सकते में आ गए। छह माह की तनख्वाह मांगने पर तीनों आनाकानी करने लगे। उन्होंने फिर से दिल्ली चलने पर पूरे छह माह का वेतन दिलाने का वायदा किया। वेतन को लेकर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

यही है दिल्ली की कमाई का स्याह सच
आज मेरी स्थिति न घर की, न घाट की हो गई है। शर्मिदगी और गरीबी के मारे पिताजी चल बसे। रोज पुलिस की चक् कर काट रही हूं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं जो नरक मैंने भोगा, वह कोई और न भोगे। यही है मेरी दास्तां। दिल्ली की कमाई का यही है स्याह सच।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:39 AM
बंसल की 105 कम्पनियां : किरीट

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया का दावा है कि पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल की 105 कम्पनियां हैं। सोमौया मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे आज ही दिल्ली में कम्पनी मामलात मंत्रालय को बंसल की कम्पनियों की सूची सौंप कर आए हैं। जिसकी प्रति मीडिया को दी गई। इनमें से 42 कम्पनी तो उनकी मां, बहन व अन्य परिजनों के नाम पर हैं। कई कम्पनियां मित्र व रिश्तेदारों के नाम पर हैं। उन्होंने मंत्रालय से कम्पनियों की जांच की मांग की है।
सीएम व धारीवाल से मांगा इस्तीफा
सोमैया ने दावा किया कि एसीबी में उनकी शिकायत के कारण ही सरकार ने जगतपुरा इलाके में गणपति कंस्ट्रक्शन कम्पनी की लीज डीड निरस्त की और रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। उन्होंने इस प्रकरण में 200 करोड़ के घोटाले का आरोप दोहराते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि धारीवाल ने मूल पत्रावली गायब करवा दी ताकि कम्पनी को जमीन आवंटित की जा सके। फाइल गायब होने की पुलिस में आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। सीएमओ ने नगरीय विकास विभाग को कम्पनी को जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए थे।
इधर, पट्टा आवंटन रद्द प्रक्रिया शुरू
जयपुर विकास प्राधिकरण ने भाजपा की ओर से उठाए गए प्रकरण में गणपति कंस्ट्रक्शन का आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार कम्पनी को दिए जाने वाले नोटिस को मंगलवार को सचिव स्तर पर मंजूरी दी गई। राज्य सरकार के निर्देश पर सम्बंधित जोन उपायुक्त सम्भवत: बुधवार को कम्पनी को यह नोटिस देंगे कि क्यों न उसका आवंटन निरस्त कर दिया जाए।
2 से 5 फीसदी भ्रष्टाचार सहनीय
किरीट सोमैया का मानना है कि लोकतांत्रिक सिस्टम व मौजूदा अर्थ व्यवस्था में 2 से 5 फीसदी तक भ्रष्टाचार ही सहनीय है। समाज ने इस सीमा तक भ्रष्टाचार सहन कर भी लिया था लेकिन 2007 के बाद भ्रष्टाचार 20 फीसदी तक हो रहा है जो लूट है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:40 AM
दो परिवारों ने मांगी इच्छा मृत्यु

धौलपुर। भूमाफिया की दबंगई से आजिज बसेड़ी के कोली का अड्डा (तिमासिया) के एक परिवार के 35 जनों ने जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। वहीं राजाखेड़ा जगमोहन का पुरा के एक परिवार ने भी पुलिस अधीक्षक को इच्छा मृत्यु की अनुमति के लिए ज्ञापन दिया। कोली का अड्डा निवासी ज्वान सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालन करता है। कुछ लोग खेत पर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। प्रार्थी ने कहा है कि डर-डर के जीने से मौत अच्छी है। इसलिए वह परिवार सहित इच्छा मृत्यु चाहता है, जिसके लिए अनुमति दी जाए। इसी प्रकार राजाखेड़ा क्षेत्र के जगमोहन का पुरा के एक परिवार ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कुछ लोगों पर खेती नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी। जगमोहन का पुरा के कप्तान सिंह पुत्र हमीर सिंह, पूरन सिंह पुत्र हमीर सिंह, रमाशंकर ने एसपी को दिए ज्ञापन में कहा है कि थाना राजाखेड़ा में एक हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी। इसमें भाई व पिता को न्यायालय से आजीवन कारावास का दण्ड मिल चुका है। जयपुर उच्च न्यायालय में इसकी अपील लंबित है। मेरे 25 सदस्यों के परिवार को गांव से निकाल दिया है, हमें खेती नहीं करने देते। ऎसे में हमें इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:42 AM
केवल इकबालिया बयान से अपराधी नहीं

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण मामले में यह निर्घारित किया है कि आपराधिक प्रकरण में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए अभियुक्त के इकबालिया बयान साक्ष्य के रूप में मान्य नहीं हैं। केवल इनके आधार पर किसी अन्य व्यक्ति को अपराध में शामिल नहीं माना जा सकता। हाईकोर्ट ने महज सह आरोपी द्वारा नाम लिए जाने के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत उदयपुर के एक पेट्रोकेमिकल व्यापारी के खिलाफ निचली अदालत द्वारा आरोप तय करने के आदेश को अपास्त कर दिया। न्यायाधीश संदीप मेहता ने उदयपुर निवासी गंगाराम सुयल सहित अन्य के मामले में अधिवक्ता राजेश शाह की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता का कहना था कि तरल सोल्वेंट पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी गमेरसिंह ने पूछताछ के दौरान अनुसंधान अधिकारी को बताया था कि उसने सोल्वेंट याचिकाकर्ता से खरीदा। पुलिस ने इस आधार पर व्यापारी गंगाराम के खिलाफ भी आरोप पत्र निचली अदालत में पेश कर दिया। जबकि जांच में याचिकाकर्ता के यहां सोल्वेंट के स्टॉक में कोई कमी नहीं पाई गई थी। इसके बाद निचली अदालत ने आरोप पत्र पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए याचिकाकर्ता के खिलाफ आरोप निर्घारित भी कर दिए। याचिका में इसे अनुचित बताते हुए चुनौती दी गई।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:44 AM
'तोता' बनाने वाले कैसे कर पाएंगे 'आजाद'

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो की स्वायत्तता के बारे में निर्णय लेने के लिए मंत्री समूह के बजाय एक स्वतंत्र समूह बनाया जाना चाहिए। भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीबीआई की स्वायत्ता के बारे में सुझाव देने के लिए सरकार द्वारा मंत्री समूह का गठन किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और उसके मंत्रियों ने ही सीबीआई को 'पिंजडे का तोता' बनाया है और अब सरकार सीबीआई की स्वायत्तता के बारे में निर्णय लेने के लिए उन्हीं मंत्रियों के समूह का गठन कर रही है। सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में यह स्वीकार किए जाने के बाद कि कोयला घोटाला मामले की जांच से जुड़ी रिपोर्ट को सरकार के साथ साझा किया गया है भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर सीबीआई को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि वह 'पिंजडे का तोता' बनकर रह गई है। इसके बाद सिन्हा ने भी स्वीकार किया कि उच्चतम न्यायालय ने जांच एजेन्सी के बारे में सही टिप्पणी की है। इस घटनाक्रम के बाद ही सरकार ने सीबीआई की स्वायत्ता के बारे में निर्णय करने के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 06:57 AM
सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में सीबीआई का बड़ा खुलासा
कटारिया-पाटनी ने कराई हत्या

अहमदाबाद/जयपुर/ नई दिल्ली। सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में सीबीआई ने बड़ा खुलासा करते हुए राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री व विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया तथा आर.के. मार्बल के मालिक विमल पाटनी को साजिशकर्ता बताया है। सीबीआई के एस.पी. संदीप तामगड़गे ने मुंबई स्थित सीबीआई मजिस्ट्रेट कोर्ट में कटारिया, पाटनी, आंध्र के आईजी एन. बालासुब्रमणयम व एसआई जी श्रीनिवास राव के खिलाफ 500 पन्नों का पूरक आरोप पत्र पेश किया। इसमें कटारिया व पाटनी को आरंभिक तौर पर षड्यंत्रकर्ता बताया है। गुजरात चुनाव से ठीक पहले सीबीआई ने कटारिया से अहमदाबाद में पूछताछ की थी। सीबीआई के आरोप पत्र में विमल पाटनी को जहां 20वां, वहीं गुलाबचंद कटारिया को 21वां आरोपी बताया गया है। सीबीआई की कालाघोड़ा मजिस्टे्रट अदालत के न्यायाधीश ए.ए. खान ने चार आरोपियों को 4 जून को पेशी के लिए समन जारी किया है। 23 जुलाई 2010 को अहमदाबाद की सीबीआई कोर्ट में पेश आरोप पत्र में कहा गया कि सोहराबुद्दीन ने अक्टूबर-नवंबर 04 में आर.के. मार्बल के मालिक, संगम टैक्सटाइल भीलवाड़ा के मालिकों को फोन से 24 करोड़ वसूलने की धमकी दी, तब इन दोनों समूह ने तत्कालीन गृह मंत्री कटारिया व बड़े पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क किया था। यहीं से सोहराबुद्दीन को रास्ते से हटाने के लिए गुजरात के तत्कालीन गृह राज्यमंत्री अमित शाह से सम्पर्क किया गया। उदयपुर के तत्कालीन एसपी दिनेश एम.एन., निरीक्षक अब्दुल रहमान, उपनिरीक्षक श्याम सिंह व हिमांशु सिंह फिलहाल मुंबई की जेल में हैं। अमित शाह को मुख्य षड्यंत्रकर्ता माना है, जो फिलहाल जमानत पर हैं। इन चार सहित मामले में कुल 23 आरोपी हैं।

इनमें बनाया आरोपी
धारा 302 : हत्या
धारा 368 : गलत तरीके से बंधक
धारा 120 बी : आपराधिक षड्यंत्र
धारा 364 : हत्या करने के लिए अपहरण
धारा 365 : गुप्त रूप से अपहरण
धारा 201 : सबूतों को मिटाना


क्या है मामला
26 नवम्बर 2005 को गुजरात व राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीम ने अहमदाबाद के नरोडा के पास सोहराबुद्दीन शेख को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया था। इस घटना के बाद सोहराबुद्दीन की पत्नी कौसरबी की भी हत्या कर दी गई थी। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने इस के साथ तुलसी प्रजापति मुठभेड़ मामला भी चलाने को कहा है। दिल्ली में मंगलवार रात वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली के घर पर इस प्रकरण में लम्बी मंत्रणा हुई। इसमें प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह तथा राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव मौजूद रहे। भाजपा सूत्रों के अनुसार राजस्थान में या राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की रणनीति दिल्ली में तय होगी।

किसने क्या कहा
जब मैं दिल्ली से जयपुर के लिए ट्रेन में बैठा तब सीबीआई की चार्जशीट की जानकारी मिली। मैंने अभी तक चार्जशीट देखी नहीं, पढ़ी नहीं। जब तक देख न लूं, कुछ नहीं कह सकता। जहां तक दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ इस मामले में चर्चा की बात है तो मैं सूचना के वक्त वहां मौजूद ही नहीं था तो कैसे उनसे बात होती। यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने सीबीआई का दुरूपयोग किया हो। सारे आरोप झूठे हैं। मैं पाक साफ हूं, अंत में सच्चाई सामने आएगी।
-गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष

फर्जी, आधारहीन, तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोप हैं। राजनीतिक दुर्भावना के कारण कटारिया को फंसाया जा रहा है। हम उनके न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।
-वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। पार्टी कटारिया के साथ है। राजनीतिक और कानूनी लड़ाई का उचित जवाब दिया जाएगा।
-भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सचिव भाजपा

सीबीआई ने पूरी जांच के बाद ही आरोपी बनाया होगा। इसमें राजनीतिक दुर्भावना से काम करने का आरोप गलत है। सीबीआई कानून के हिसाब से अपना काम कर रही है।
-अर्चना शर्मा, प्रवक्ता कांग्रेस

पहले ही लिया जाना था घेरे में : रूबाबुद्दीन
सोहराबुद्दीन के भाई रूबाबुद्दीन शेख ने कहा कि 6 वर्ष पूर्व आईपीएस डी.जी. वंजारा, राजकुमार पांडियन व दिनेश एम.एन. को गिरफ्तार करने के दौरान ही कटारिया और पाटनी को घेरे में लिया जाना चाहिए था। उन्होंने फोन पर बताया कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कोर्ट को पहले ही सब बता दिया था और उसी के अनुरूप कडियां जुड़ती जा रही हैं।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:19 PM
भूकंप के झटकों से फिर थर्राई भद्रवाह घाटी

भद्रवाह (जम्मू कश्मीर)। भद्रवाह घाटी और जम्मू के डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र के आसपास के इलाके बीती देर रात से लेकर आज सुबह तक भूकंप के झटकों से हिलते रहे। इसके चलते अधिकारियों को एक बार फिर क्षेत्र में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी करने पड़े। इस महीने यह क्षेत्र भूकंप के सिलसिलेवार झटकों से थर्राता रहा है। तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8, 5.3 और 5.0 मापी गई। ये झटके रात एक बजकर 28 मिनट, एक बजकर 30 मिनट और एक बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए। देर रात आए इन तीन झटकों के बाद क्षेत्र में सुबह तक पांच झटके और महसूस किए गए। भूकंप बाद के ये झटके तड़के दो बजे, दो बजकर 12 मिनट, दो बजकर 33 मिनट, सुबह चार बजकर 41 मिनट और सुबह साढ़े सात बजे महसूस किए गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए सरकार द्वारा स्थापित इकाइयों ने किसी नुकसान के आकलन और राहत कार्य की संभावना को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। कल खुले शैक्षणिक संस्थान भूकंप की वजह से आज फिर बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने एक मई को भद्रवाह और डोडा जिले के आसपास के इलाकों में एक मई को भूकंप के झटकों की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था। पिछले एक पखवाड़े में भद्रवाह-डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में भूकंप के 33 झटके आ चुके हैं। इनमें एक मई को 11 की संख्या में सबसे अधिक झटके महसूस किए गए थे।
फिर हुई बर्फबारी
भद्रवाह घाटी में स्थित पर्वतीय श्रृंखला में ताजा बर्फबारी हुई और इसके साथ ही यहां के मैदानी क्षेत्रों में बारिश भी हुई है। अधिकारियों ने आज बताया कि भद्रवाह घाटी में स्थित कैलाश पर्वत श्रृंखला और अशपति हिमनद में कल रात हिमपात हुआ। घाटी में शीतलहर जैसी स्थिति पैदा हो गई है। क्षेत्र में आज तड़के आए भूकंप के डर से ज्यादातर लोगों ने अपने घरों के बाहर ही रात बिताई और इस बढ़ी हुई ठंड के कारण उन्हें गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि डोडा, किश्तवाड़ और भद्रवाह घाटी की पर्वत श्रृंखला सहित जम्मू संभाग के मैदानी क्षेत्रों में कल रात बारिश भी हुई है।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:20 PM
‘महासेन’ से ओडिशा में आंधी, बारिश की संभावना

भुवनेश्वर। चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ के आगे बढ़ने और कल रात तक चटगांव के समीप बांग्लादेश तट के पार करने का अनुमान है। स्थानीय मौसम विभाग ने ओडिशा में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान आज उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा। पारादीप के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 430 किलोमीटर दूर अक्षांश 16.50 उत्तर और देशांतर 87.00 पूर्व में यह केंद्रित था। मौसम विभाग ने बताया कि आगे इसके और तेज होने और उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने तथा कल रात में चटगांव के निकट खेपुपाड़ा और टेकनाथ के बीच बांग्लादेश तट पार करने की संभावना है। इसकी वजह से अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा के कई भागों में बारिश और आंधी आने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। हालात कठिन देख मछुआरों को समुद्र में नहीं निकलने की सलाह दी गई है। ओडिशा के सभी बंदरगाहों के लिए डिस्टेंट वार्निन्ग सिग्नल नंबर-2 (डीडब्लू-2) को स्थानीय एहतियाती सिग्नल नंबर तीन (एलसी-3) में तब्दील कर दिया गया है। बहरहाल, ओड़िशा सरकार ने दस तटीय और निकटवर्ती जिलों में प्रशासन को चौकस रहने और हालात पर नजर रखने को कहा है।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:20 PM
पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, दो लोगों की मौत, छह घायल

शिवकाशी। तमिलनाडु में शिवकाशी के निकट सिंगमपट्टी में पटाखे बनाने वाली एक निजी फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में डेढ़ साल का एक बच्चा भी शामिल है, जो अपनी मां के साथ फैक्ट्री में आया था। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि और भी लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। इससे पहले पिछले महीने नारायणपुरम गांव में पटाखे बनाने वाली एक इकाई में इसी प्रकार का विस्फोट हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग झुलस गए थे।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:21 PM
गुजरात की पूर्व मंत्री के लिए मृत्युदंड का विहिप ने विरोध किया था : तोगड़िया

नागपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के मामले में पूर्व मंत्री माया कोडनानी सहित दूसरे दोषियों के लिए मृत्यु दंड की मांग से जुड़े राज्य सरकार के फैसले का विहिप की गुजरात इकाई ने विरोध किया था। तोगड़िया ने संवाददाताओं से कहा, ‘नरोदा पाटिया दंगे के मामले में निचली अदालत द्वारा कोडनानी को उम्रकैद की सजा दिए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए इसे मृत्युदंड में तब्दील करने की याचिका दायर करने के राज्य सरकार के कदम का हमने विरोध किया था।’ विहिप नेता ने दावा किया कि कोडनानी निर्दोष है और वह उस समय घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी। मोदी सरकार में मंत्री रही कोडनानी करे 28 साल की कैद की सजा सुनाई गई जबकि बजरंग दल कार्यकर्ता को जिंदगी भर के लिए कैद की सजा सुनाई गई। बाकी आठ लोगों को 31-31 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि दक्षिणपंथी ताकतों के दबाव में आकर गुजरात सरकार ने वर्ष 2002 के नरोदा पाटिया दंगों के मामले में कोडनानी, बाबू बजरंगी के अलावा आठ अन्य लोगों को मृत्यु दंड दिए जाने की मांग से जुड़ी अपनी याचिका को कल ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इस दंगे में 96 लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:21 PM
सोहराबुद्दीन मामले में पहली की तरह दूसरी चार्जशीट भी राजनीति से प्रेरित है : भाजपा

नई दिल्ली। सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में राजस्थान और गुजरात के पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को इंगित करने वाली सीबीआई की नई चार्ज शीट को पहली की ही तरह आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा ने कहा कि वह अपने इन नेताओ का पूर्ण राजनीतिक और कानूनी समर्थन करेगी। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली और राजस्थान में पार्टी की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव से पहले भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कांग्रेस की सोची समझी साजिश के तहत सीबीआई ने यह नई चार्ज शीट तैयार की है। इसमें राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री और प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया का नाम शामिल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि कटारिया के खिलाफ कोई सुबूत नहीं हैं। जेटली ने कहा कि इस मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए अमित शाह के खिलाफ झूठे मामले बनाए गए, लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया कि अब कटारिया के नाम को शामिल करते हुए सोहराबुद्दीन मामले को नया रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी भी मामला मोदी को निशाना बनाने के प्रयास के तहत किया जा रहा है। सीबीआई पर उन्होंने आरोप लगाया कि वह अलग-अलग मामलों में अलग-अलग पैमाने इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के विरुद्ध जांच पूरी हुए बिना ही सीबीआई के निदेशक ने बयान दे डाले कि उनके खिलाफ कोई पक्के सुबूत नहीं हैं। जेटली ने कहा कि ऐसे में सीबीआई से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। जेटली ने इस अतिरिक्त चार्ज शीट को ‘सुनियोजित षड्यंत्र’ बताते हुए दावा किया कि इसमें कटारिया के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपोें में सच्चाई का अंश मात्र नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कहने पर सीबीआई भाजपा नेताओें को झूठे मामलों में फंसा कर उन्हें बदनाम करने की रणनीति को आगे बढ़ा रही है। जिस समय सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ का मामला हुआ, उस समय कटारिया राजस्थान के गृह मंत्री थे। वरिष्ठ अधिवक्ता जेटली ने कहा कि इस मामले में पहले गुजरात के तत्तकालीन गृह राज्य मंत्री अमित शाह को फंसाया गया था, लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। जेटली ने कहा कि पहले यह दलील दी गई कि सोहराबुद्दीन मामले में गुजरात का कोई बिल्डर माफिया शामिल था, लेकिन अतिरिक्त चार्जशीट में कहा गया है कि इसमें राजस्थान का मार्बल माफिया शामिल था और उक्त दोनों राज्यों के तत्कालीन मंत्रियों ने फर्जी मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों का बचाव किया। सीबीआई की आलोचना करते हुए उन्होेंने कहा कि रिश्वत मामले में पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के खिलाफ ‘सौ प्रतिशत अधिक’ साक्ष्य हैं, लेकिन एजेंसी के निदेशक जांच पूरी होने से पहले से ही कहते फिर रहे हैं कि उनके विरुद्ध ठोस सुबूत नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है, जेटली ने कहा कि चुनाव में हमें कोई तकलीफ नहीं होगी। वह इस तरह की हरकत जितना अधिक करेगी, हमें उतना ही लाभ होगा।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:23 PM
अदालत में हाजिर हुईं शीला दीक्षित
गुप्ता के खिलाफ अभियोग निर्धारण के बारे में जुलाई में होगा फैसला

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ मानहानि की शिकायत के मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित यहां अदालत में हाजिर हुईं। शीला दीक्षित की शिकायत पर विजेन्द्र गुप्ता के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में अदालत एक जुलाई को अपना आदेश देगी। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सुबह मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नमृता अग्रवाल की अदालत में पहुंची। अदालत ने गुप्ता के आने के बाद ही इस मामले में सुनवाई शुरू की। अदालत ने शीला दीक्षित के वकील से कहा कि मुख्यमंत्री अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद जा सकती हैं, लेकिन गुप्ता के वकील ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री को इंतजार करना चाहिए और मजिस्ट्रेट को सूची के अनुक्रम के अनुसार ही मामले को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि गुप्ता के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में एक जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा। मुख्यमंत्री 30 मिनट से अधिक समय तक चली सुनवाई के दौरान अपने वकील महमूद प्राचा के पास खड़ी रहीं। इससे पहले वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए पिछले साल 30 मई को अदालत में पेश हुई थीं, जिसके बाद ही गुप्ता को इस मामले में एक आरोपी के तौर पर बुलाया गया था। शीला ने गुप्ता के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा नेता ने पिछले वर्ष नगर निगम चुनाव से पहले उनके खिलाफ ‘अभद्र’ भाषा का इस्तेमाल किया था। प्राचा ने कहा कि गुप्ता यह दावा कर रहे हैं कि सार्वजनिक मंच पर उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान नहीं दिया था, जो सरासर गलत है। इस बात को रिकार्ड में रखी अखबारों की कतरनों से साबित किया जा सकता है। प्राचा ने कहा कि यदि वह (गुप्ता) स्वीकार करते हैं कि उन्होंने मेरी मुवक्किल के खिलाफ इस प्रकार के आरोप लगाए हैं तो इस मामले में किसी अन्य गवाह को बुलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अपने खिलाफ कार्यवाही खारिज करने के लिए गुप्ता ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि उनकी मुवक्किल एक जिम्मेदार पद पर हैं और उन्होंने गुप्ता को कानूनी तौर पर एक नोटिस भेजा था, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई थी। हालांकि गुप्ता के वकील अजय बर्मन ने दलील दी कि मुख्यमंत्री ने कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं किए हैं और पेश की गई सामग्री अखबारों की रिपोर्ट पर आधारित हैं जो ‘अमान्य’ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है, जो यह साबित कर सके कि उनकी (मुख्यमंत्री) प्रतिष्ठा जनता या किसी अन्य व्यक्ति की नजरों में कम हुई है। उन्होंने साथ ही कहा कि उनके मुवक्किल को परेशान करने के लिए यह शिकायत दर्ज कराई गई है, क्योंकि वह नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ लड़ रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने स्वास्थ्य और अपनी आधिकारिक प्रतिबद्धताओं समेत विभिन्न कारणों का हवाला देकर अदालत में व्यक्तिगत पेशी से कई बार छूट मांगी थी।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:24 PM
कर्नाटक की हार सबक, लेकिन जीतेंगे आगामी चुनाव : रूडी

रायपुर। भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि कर्नाटक में पार्टी की हार पार्टी के लिए सबक है, लेकिन आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में पार्टी बहुमत से जीतेगी। रूडी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने यह स्वीकार किया है कि कर्नाटक में पार्टी की हार हुई है, लेकिन यह हमारे लिए सबक है। पार्टी को पूरा विश्वास है कि पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और दिल्ली में होने वाले विधानसभा तथा उसके बाद लोकसभा के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता के लिए भारतीय जनता पार्टी ही एक बेहतर विकल्प है। यहां तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है। पश्चिम बंगाल और केरल इसका उदाहरण है। भाजपा नेता ने इस दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी केवल सीबीआई के डर के कारण अल्पमत की संप्रग सरकार का समर्थन कर रही है। रूडी ने कहा कि देश में संप्रग सरकार के कार्यकाल में लगातार घोटाले हो रहे हैं। यहां टूजी, कोल ब्लाक आवंटन घोटाला, राष्ट्रमंडल घोटाला तथा एक के बाद कई घोटले सामने आ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने इस दौरान चीन की घुसपैठ, सबरजीत की हत्या और अगुस्ता वैस्टलेंड खरीदी को लेकर भी सरकार की खिंचाई की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा है। अब इन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। रूडी ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां की सरकारें अच्छा काम कर रही है तथा वहां की जनता भी संतुष्ट है। यहां की जनता आने वाले चुनावों में पार्टी के उपर फिर भरोसा करेगी।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:24 PM
सतलोक आश्रम सील, प्रदर्शन अब भी जारी

रोहतक। हरियाणा सरकार ने करौंथा गांव में स्वयंभू संत रामपाल के लगभग 3,000 अनुयायियों से विवादित सतलोक आश्रम खाली कराने के बाद उसे सील कर दिया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त करने से इनकार करते हुए आश्रम नष्ट करने की मांग की। रोहतक के उपायुक्त विकास गुप्ता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शर्मा ने उस स्थल का दौरा किया जहां प्रदर्शनकारी धरना दे रहे हैं और उन्हें बताया कि आश्रम को खाली कराके जिला प्रशासन ने उसे सील कर दिया है। लेकिन आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रवक्ता आचार्य बलदेव ने उनसे कहा कि वे संतुष्ट नहीं है और तब तक अपना प्रदर्शन जारी रखेेंगे जब तक आश्रम को नष्ट नहीं कर दिया जाता। आर्य समाज के कार्यकर्ताओं और रामपाल के अनुयायियों के बीच सतलोक आश्रम को लेकर विवाद चल रहा है। गत रविवार को यहां हिंसक झड़पों में तीन लोग मारे गए थे और 50 पुलिसकर्मियों समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। आर्य प्रतिनिधि सभा ने प्रोमिला के शव का तब तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया जब तक झड़प के संबंध में गिरफ्तार किए गए उनके नेताओं को रिहा नहीं कर दिया जाता। झड़प के दौरान प्रोमिला की मौत हो गई थी। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘संत रामपाल के अनुयायियों से आश्रम खाली करा लिया गया है और अब वहां शांति है।’

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:24 PM
राज्यसभा के लिए मनमोहन ने भरा नामांकन

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में अपने पांचवें कार्यकाल के लिए असम से नामांकन पत्र भरा। 80 वर्षीय सिंह ने विधानसभा परिसर में विधानसभा सचिव जी. पी. दास के समक्ष अपने पर्चे दाखिल किए। उच्च सदन में प्रधानमंत्री की सदस्यता की अवधि आगामी 14 जून को खत्म हो रही है। असम से राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव आगामी 30 मई को होने हैं। चुनावों के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 मई है। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने विधानसभा में कांग्रेस विधायी दल की एक बैठक की अध्यक्षता की। सिंह के साथ मुख्यमंत्री तरूण गोगोई, असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भुबनेश्वर कालीता और मंत्री प्रद्युत बोर्दोलोई, रकीबुल हुसैन, नीलमणि सेन डेका और हीमांता बिस्वा सरमा मौजूद थे। परिसर में आयोजित समारोह को कवर करने आए मीडियाकर्मियों को प्रवेश न दिए जाने पर उन्होंने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा द्वार के बाहर मीडियाकर्मियों को विरोध प्रदर्शन करते देख अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव दिग्विजय सिंह, कालीता, मुख्यमंत्री और कई अन्य मंत्री उन्हें शांत कराने बाहर आए। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे परिसर के भीतर चले जाएं, क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे मिलने के लिए सहमत हैं। हालांकि मीडियाकर्मियों ने द्वार के भीतर जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री बाहर उन्हें संबोधित करने के लिए आए, लेकिन जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, वैसे ही मीडियाकर्मियों ने नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद सिंह हवाईअड्डे रवाना हो गए।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:25 PM
अधिकारी की पत्नी के आरोपों पर एंटनी ने कड़ी कार्रवाई का वादा किया

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि उन्होंने करवार में पदस्थ नौसेना के एक अधिकारी की पत्नी द्वारा लगाए गए यौन दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच का आदेश दे दिया है और यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब एंटनी से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या सरकार किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है, तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे शिकायत मिली, मैंने जांच का आदेश दिया। अब हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। जब भी शिकायत आती है, तो हम जांच का आदेश देते हैं। वह रक्षा खरीद पर ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ दिनों में कड़े कदम उठाए हैं। हमने दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहता। जांच रिपोर्ट के आधार पर यदि किसी को दोषी पाया गया, तो हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। हालांकि एंटनी ने अधिकारी की पत्नी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करने के नौसेना मुख्यालय के कथित प्रयासों पर कोई टिप्पणी नहीं की। नौसेना के अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उस पर अपने सहयोगियों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:25 PM
सरकार भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर : एंटनी

नई दिल्ली। अनेक घोटाले सामने आने की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि जनता में यह धारणा बन गई है कि सरकार देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करने को लेकर गंभीर नहीं है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है और आरटीआई कानून के लागू होने से यह बात प्रदर्शित हुई। एंटनी ने यहां ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के एक समारोह में कहा कि भ्रष्टाचार एक समस्या है। हालांकि हमारे गंभीर प्रयासों के बावजूद जनता में यह धारणा बन गई है कि सरकार भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर गंभीर नहीं है। बहरहाल हमारी सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है। उन्होंने कहा कि आरटीआई कानून अब भी शुरुआती स्तर पर है और मुझे विश्वास है कि कुछ सालों में हर जगह गोपनीयता की दीवार कमजोर पड़ जाएगी। आरटीआई के चलते कोई संस्था गोपनीयता के बहाने अपने कृत्यों को नहीं छिपा सकेगी। इससे भ्रष्टाचार समाप्त होने में मदद मिलेगी। रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जब भी शिकायत मिलती है, हम उन्हें कूड़ेदान में नहीं फेंक देते। जब भी कोई दोषी पाया जाता है, तो हम उचित जांच के बाद गंभीर कार्रवाई करते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम किसी शिकायत की अनदेखी नहीं कर सकते। हम किसी दोषी को नहीं बख्शते। रक्षा विभाग बहुत खुला है, इसलिए ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। अगर कोई कुछ गड़बड़ करता है, तो तत्काल सामने आ जाएगा। एंटनी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी का करार तत्काल समाप्त करने के लिए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए रक्षा सौदों में बिचौलियों और एजेंटों पर रोक लगाई। उन्होंने कहा कि रक्षा खरीद हमेशा विवादों से घिरी रहती है और इंटीग्रिटी पैक्ट के शामिल होने से भ्रष्टाचार को समाप्त करने में मदद मिलती है। एंटनी ने कहा कि कुछ भी स्थाई नहीं है। इंटीग्रिटी पैक्ट भी नहीं। कुछ विक्रेता हैं जो इंटीग्रिटी पैक्ट से छुटकारा पाने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं और हमें यह सुनिश्चित करने के लिए करार को और मजबूत करना होगा, ताकि कोई खामी नहीं रहे। मंत्री ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए खरीद में स्वतंत्र बाहरी निगरानीकर्ताओं (आईईएम) की संस्था की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आईईएम सम्बंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ होने चाहिए और सीवीसी को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:26 PM
सीबीआई पर मंत्री समूह का गठन ढकोसला है : जेटली

नई दिल्ली। सीबीआई को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त करने के उद्देश्य से नये विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए मंत्री समूह के गठन को भाजपा ने आज ढकोसला करार दिया । राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि सीबीआई की स्वायत्तता पर लोकपाल विधेयक पर चर्चा के दौरान विस्तार से चर्चा की गयी है । उच्च सदन की प्रवर समिति की बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई है । उन्होंने कहा कि प्रवर समिति पहले ही इस मामले में अपनी सिफारिशें सौंप चुकी है और केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इनमें से अधिकांश को मंजूरी दी है । जेटली ने कहा कि कुछ बिन्दुओं को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच मतभेद हैं लेकिन सीबीआई की स्वायत्तता को लेकर अधिकांश मुद्दों पर व्यापक सहमति है । इसके बावजूद सीबीआई को स्वायत्तता प्रदान करने की दिशा मेंं सरकार ने कुछ नहीं किया । उन्होंने कहा कि सीबीआई की स्वायत्तता को लेकर नया मंत्रीसमूह ढकोसला है । लोकसभा द्वारा पारित लोकपाल विधेयक में सीबीआई की स्वायत्तता को लेकर प्रावधान हैं । उल्लेखनीय है कि सरकार ने कल वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में एक मंत्रीसमूह का गठन किया है जो सीबीआई को बाहरी हस्तक्षेप से मुक्त करने के लिए एक विधेयक का मसौदा तैयार करेगा । उच्चतम न्यायालय द्वारा कोयला ब्लाक आबंटन मामले में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई को अपने राजनीतिक आकाओं का ‘‘पिंजरे में बंद तोता’ बताए जाने के बाद इस मंत्रीसमूह का गठन किया गया है।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:27 PM
गुजराती मुसलमानों के लिए सांप्रदायिकता नहीं, भ्रष्टाचार है बड़ा मुद्दा

सूरत। गुजरात के मुसलमानों के जेहन में 2002 की हिंसा की खौफनाक यादें आज भी मौजूद हैं, लेकिन वे अपने भविष्य को अधिक सुरक्षित और विकासोन्मुखी बनाने की कोशिश में है। शायद यही वजह है कि आज की तारीख में उनके लिए सांप्रदायिकता से बड़े मुद्दे भ्रष्टाचार और विकास हैं। बीते 12 मई को गुजरात के औद्योगिक शहर सूरत में ‘मुसलमानों के सामने 21वीं सदी की चुनौतियां’ पर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें राज्य के अलग अलग हिस्सों से मुस्लिम समाज के हजारों लोग शामिल हुए। यहां मौजूद लोगों में से ज्यादातर ने आज के समय में भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष को सबसे बड़ी चुनौती माना तथा बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा की अहमियत को भी कुबूल किया। सूरत में कपड़ा व्यवसायी और सामाजिक कार्यों से जुड़े परवेज भाई कुजरेवाला ने कहा, ‘देखिए, आज के दौर में हर इंसान अपनी तरक्की चाहता हैं, मिसाल के तौर पर मैं एक व्यापारी हूं और हमेशा यही चाहंगा कि सरकार के स्तर पर हमें कारोबार करने में पूरी मदद मिले। परंतु अक्सर मैं यह महसूस करता हूं कि हम व्यापारियों को भ्रष्टाचार की मार झेलनी पड़ती है। हमारे यहां भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है।’ साल 2002 दंगे के बारे में सवाल किए जाने पर वह कहते हैं, ‘पूरी दुनिया जानती है कि 2002 में क्या हुआ था। अल्लाह का शुक्र है कि सूरत में हालात उतने बदतर नहीं थे। उनकी खौफनाक यादें आज भी हमारे जेहन मैं हैं, लेकिन लोग काफी आगे निकल चुके हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारे गुजरात में अमन कायम रहेगा और हम सभी लोगों को तरक्की करने का मौका मिलेगा।’ वैसे, सूरत के सम्मेलन में मौजूद बहुत सारे लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे तौर पर जुड़े सवालों को लेकर कुछ नहीं बोला। हां, कुछ ने इतना जरूर स्वीकार किया कि गुजरात के मुसलमानों के एक तबके ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। अहमदाबाद से आए 24 वर्षीय फैजल शेख ने कहा, ‘मेरे जानने वालों में कई मुसलमानों ने भाजपा के लिए वोट दिया। शायद इसकी वजह डर हो सकती है या फिर कुछ और। हमारी यही दुआ है कि गुजरात में अमन कायम रहे।’ एक निजी संस्थान से जनसंचार में स्नातक करने वाले फैजल कहते हैं, ‘साल 2002 में मैं काफी छोटा था। इतना जरूर याद है कि हमारे घर में लोग डरे हुए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैंने अभी पढाई पूरी की है और एक स्थानीय गुजराती अखबार में इंटर्नशिप कर रहा हूं। पत्रकार बनकर लोगों की समस्याओं को सामने लाना चाहता हूं।’ अंकलेश्वर से आए हाफिज मोहम्मद तारिक अली कहते हैं, ‘सुरक्षा सभी को चाहिए और सांप्रदायिकता राज्य में मुद्दा है परंतु मुसलमानों के सामने राजनीतिक तौर पर विकल्प की कमी है। हमें तो कांग्रेस और भाजपा दोनों एक जैसे नजर आते हैं। पिछले चुनाव में शायद लोगों ने विकास एवं भ्रष्टाचार के पैमाने पर तौला और भाजपा को बेहतर समझा।’ सम्मेलन का आयोजन करने वाले संगठन ‘स्ट्राइव फॉर एमीनेंस एंड इम्पावरमेंट’ (सी) के प्रमुख मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दीदी ने गुजरात और पूरे देश के मुसलमानों के समक्ष आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का जिक्र किया तथा शिक्षा के आधार पर इनका सामना करने पर जोर दिया।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:29 PM
संजय दत्त ने किया समर्पण
1993 के मुम्बई बम विस्फोट का मामला, साढे तीन साल की अपनी शेष सजा जेल में काटेंगे

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने गुरुवार को यहां टाडा अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया। वह 1993 के मुम्बई बम विस्फोटों के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत साढेþ तीन साल की अपनी शेष सजा काटेंगे। अपनी पत्नी मान्यता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ संजय दत्त अदालत पहुंचे। उन्होंने अपने माथे पर लाल रंग का तिलक लगा रखा था। दत्त के अदालत पहुंचते ही उनके समर्पण की औपचारिकताएं शुरू हो गईं। अदालत ने दत्त की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू की। उनकी दोषसिद्धि को हाल में उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा था। सफेद कुर्ता और जीन्स पहने दत्त ने बांद्रा के पाली हिल स्थित इंपीरियल हाइट्स इमारत के बाहर अपनी कार में बैठने से पहले हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया।
प्रशंसकों का रहा जमावड़ा :
संजय दत्त का वाहन जैसे ही अदालत के नजदीक पहुंचा, प्रेस फोटोग्राफरों सहित लोगों ने इसे घेर लिया। पहले भट्ट कार से बाहर निकले और हाथ जोड़कर मीडियाकर्मियों से हट जाने का आग्रह किया, ताकि दत्त अदालत पहुंच सकें। दत्त के अनेक प्रशंसक अदालत के बाहर बड़ी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने संजय दत्त को मिली जान से मारने की धमकी के मद्देनजर अदालत परिसर तथा अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। अभिनेता ने टाडा अदालत से पूर्व में कहा था कि उन्हें कट्रपंथी समूहों से जान का खतरा है, वहीं आर्थर रोड केंद्रीय कारागार के अधिकारियों को कुछ दिन पहले मिले अनाम पत्र में कहा गया है कि यदि दत्त को वहां रखा जाता है तो उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा। उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च के अपने फैसले में अवैध हथियार रखने के लिए 53 वर्षीय संजय दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। शीर्ष अदालत ने 14 मई को उन्हें समर्पण के लिए और वक्त देने से इनकार कर दिया था। न्यायालय ने 10 मई को संजय दत्त की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने अपनी दोषसिद्धि तथा पांच साल कैद की सजा के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया था।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:30 PM
मुंबई बमकांड के चार अन्य दोषियों ने आत्मसमर्पण किया

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त के अतिरिक्त 1993 के मुंबई बम धमाकों के चार अन्य दोषियों ने भी गुरुवार को विशेष टाडा अदालत में आत्मसमर्पण किया। अदालत ने दोषियों को हिरासत में लिया, ताकि वे जेल में अपनी शेष सजा काट सकें। दोषी ईसा मेमन, कर्सी अदजानिया, यूसुफ नलवाला और अल्ताफ सैयद शेख ने आत्मसमर्पण किया क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया था। न्यायाधीश जी. ए. सनाप ने मेमन, अदजानिया और नलवाला को जेल में दवा लेने की अनुमति दे दी। दो अन्य दोषियों जेबुन्निसा काजी और शरीफ (दादा) पारकर के शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने की संभावना है। ईसा फरार आरोपी टाइगर मेमन का भाई है। वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है और उसने इससे पहले आपरेशन कराने से इंकार कर दिया था। टाडा अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और शीर्ष अदालत ने उसकी सजा की पुष्टि कर दी थी। 83 वर्षीय कर्सी को एक साल के कारावास की सजा सुनाई थी। उसने संजय दत्त द्वारा रखे गए एके-56 राइफल को अपने वर्कशॉप में नष्ट किया था। वह पहले ही जेल में तीन से चार महीने बिता चुका है। नलवाला ने संजय दत्त के निर्देशानुसार उसके घर से एके-56 राइफल उठाई थी और उसे नष्ट करने के लिए कर्सी को दिया था। नलवाला को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसमें से उसने 18 महीने जेल में बिता लिए हैं। अल्ताफ शेख को टाडा के अधिसूचित क्षेत्र में हथगोला रखने का दोषी ठहराया गया था। उसे पांच साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:31 PM
आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण गिरफ्तार
बीसीसीआई ने किया तीनों को निलंबित, दस सट्टेबाज गिरफ्तार, दो की तलाश

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके दो अन्य साथियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने श्रीसंत को स्पाट फिक्सिंग में कथित भूमिका के आरोप में बुधवार देर रात मुंबई में उनके दोस्त के घर से, जबकि दो अन्य क्रिकेटरों को नरीमन प्वाइंट में टीम होटल से गिरफ्तार किया। इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद टीम होटल लौटने पर गिरफ्तार किया गया। मुंबई ने राजस्थान रायल्स को इस मैच में 14 रन से हराया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पाट फिक्सिंग के इन तीनों आरोपी खिलाड़ियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। हालांकि इन खिलाड़ियों के परिजनों ने इसे साजिश बताया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आईपीएल के पिछले मैचों में स्पाट फिक्सिंग में भूमिका के लिए इन खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन मैचों पर नजर रखी गई थी। उन्हें आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। पुलिस ने इसके साथ इस मामले में मुंबई में सात और दिल्ली में तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिल्ली के दो अन्य सट्टेबाजों की तलाश है। यह नया घटनाक्रम आईपीएल के अधिकारियों के लिए करारा झटका है। यह लीग 2008 में शुरू होने के बाद कई तरह के विवादों से घिरता रहा है। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है। राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा कि बुधवार रात दिल्ली पुलिस ने तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया है और टीम प्रबंधन जांच में मदद कर रहा है। राजस्थान रॉयल्स की सहमालकिन शिल्पा शेट्टी ने कहा कि हम इस मामले से खुद हैरान हैं, हम पुलिस की जांच में पूरी मदद करेंगे। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने कहा कि अभी तीनों खिलाड़ी अंकित चव्हाण, अजित चंदीला और एस. श्रीसंत को लंबित जांच तक निलंबित किया गया है। इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सारी जानकारी जुटाई जाएगी और यदि उन्हें दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्रिकेटरों और सट्टेबाजों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्हें आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। बोर्ड ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेगा। बीसीसीआई ने कहा कि बीसीसीआई ताजा घटनाक्रम से हैरान और दुखी है। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति रही है। हम इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस और सभी अन्य एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे।

Dark Saint Alaick
16-05-2013, 07:35 PM
तीन मैचों में की गई थी स्पॉट फिक्सिंग

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रेस वार्ता में बताया कि हमें पता चला है कि 5, 9 और 15 मई को खेले गए तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग हुई है और ये तीनों मैच राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं। हमने काफी तहकीकात के बाद ये गिरफ्तारियां की हैं और यह तहकीकात जारी है। गौरतलब है कि 5 मई को राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में पुणे वॉरियर्स के साथ अपना लीग मैच खेला था और फिर 9 मई को मोहाली में उसका सामना किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुआ था, इसी तरह 15 मई को राजस्थान का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था।
एक ओवर में 14 रन की डील
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों और अलग-अलग जगह से कुल 10 बुकी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक खिलाड़ियों और सट्टेबाजों में यह तय हुआ था कि वे एक ओवर में कम से कम 14 रन देंगे।
कोड वर्ड से फिक्सिंग
सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों को यह भी निर्देश दिया था कि जब वे डील के मुताबिक रन देने के लिए तैयार हो जाएंगे तो उन्हें इशारा करना होगा। ये इशारे थे - लॉकेट शर्ट से बाहर निकालना, शर्ट बाहर निकालना और ट्राउजर में तौलिया रखना आदि।
अंडरवर्ल्ड का हाथ
दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि आईपीएल से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग मामले के तार मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली है कि मुंबई का अंडरवर्ल्ड स्पॉट फिक्सिंग में शामिल है, इसके लिए उसने कई सटोरियों के साथ करार किया है, जो लगातार खिलाड़ियों के साथ सम्पर्क कर रहे हैं। नीरज कुमार के मुताबिक, इस मामले में विदेशी सम्पर्क के सबूत मिले हैं और यह सम्पर्क अंडरवर्ल्ड के साथ हो सकता है। कुमार ने हालांकि अंडरवर्ल्ड पर विशेष प्रकाश डालने से इन्कार किया। उनका कहना है कि इस मामले की जांच अभी भी चल रही है। कुमार ने कहा कि दो हफ्ते तक दिल्ली पुलिस ने खिलाड़ियों और सटोरियों के फोन की टैपिंग की और इससे 3 खिलाड़ियों के नाम सामने आए। इन तीनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुमार ने खिलाड़ियों और सटोरियों के बीच हुई बातचीत के अंश भी पढ़कर सुनाए और इस सम्बंध में साक्ष्य के तौर पर वीडियो क्लीपिंग भी पेश किए।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:27 PM
पांच वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में लॉरी क्लीनर गिरफ्तार

कोयंबटूर। कोयंबटूर से करीब 40 किलोमीटर दूर कडामडाई के निकट पांच वर्षीय एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक लॉरी क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लड़की की मां द्वारा की गई शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी कल लड़की को सिलियूर में अपने घर ले गया था और उसका यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने बताया कि उसे एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:30 PM
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंकों के साथ देहरादून की भुवन्या अव्वल

देहरादून। देहरादून की भुवन्या विजय इस साल आईसीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे देश में अव्वल आई है। कल घोषित परिणामों से उत्साहित भुवन्या ने बताया कि वह परीक्षा की तैयारी करते समय हर दिन 12 से 14 घंटे पढाई करती थी। देहरादून के सेंट जोसफ्स एकेडमी स्कूल में पढने वाली भुवन्या हाल ही में आईसीएसई बोर्ड की फ्रेंक एंथनी स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता की विजेता रही थी। भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा, ‘मैं बेंगलूर की नेशनल लॉ स्कूल आॅफ इंडिया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करना चाहती हूं।’ भुवन्या के मुताबिक वह बाद में महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए एक एनजीओ भी बनाना चाहती है। भुवन्या के पिता विजय कुमार भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं। उसे फिल्में देखना और किताबें पढ़ने का शौक है। उसे चार्ल्स डिकन्स और शेक्सपीयर के उपन्यास पढना पसंद है।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:30 PM
सीबीआई को अपील करनी चाहिए : माकपा
पप्पू यादव को रिहा करने का आदेश

नई दिल्ली। माकपा ने मांग की कि पार्टी नेता अजीत सरकार की हत्या के मामले में राजद के पूर्व सांसद पप्पू यादव को रिहा किए जाने संबंधी पटना उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सीबीआई शीघ्र अपील करे। माकपा के पूर्व विधायक अजीत सरकार की बिहार के पूर्णिया जिले में 14 जून 1998 को अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पार्टी पोलित ब्यूरो ने यादव और अन्य को रिहा किए जाने को ‘न्याय का उपहास’ बताया और कहा कि निचली अदालत को उनके अपराध का ‘अकाट्य सबूत’ मिला था और वह उम्र कैद की सजा काट रहे थे। उच्चतम न्यायालय ने कई मौकों पर उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था। पार्टी ने कहा, ‘आरोपी को ‘संशय का लाभ’ देने के नाम पर उच्च न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया और उनकी रिहाई का आदेश दिया।’ माकपा ने मांग की कि सीबीआई को यह मामला गंभीरता से लेना चाहिए और इस फैसले के खिलाफ जल्दी उच्चतम न्यायालय में अपील करनी चाहिए। पार्टी ने कहा कि इस मामले में न्याय से इंकार नहीं किया जाना चाहिए। पटना उच्च न्यायालय के कल के आदेश के बाद पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा था कि यह खेदजनक फैसला है और सीबीआई को इसके खिलाफ शीघ्र उच्चतम न्यायालय में अपील करनी चाहिए। न्यायमूर्ति वी. एन. सिंह और न्यायमूर्ति के के लाल की पीठ ने राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और दो अन्य आरोपियों राजन तिवारी तथा अनिल कुमार यादव को सरकार की हत्या से जुड़े सभी आरोपों से सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। इसके साथ ही अदालत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर यादव किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हैं, तो उन्हें तत्काल जेल से रिहा किया जाए।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:31 PM
किसी कानून से नहीं रुकेंगे बलात्कार, जरूरी हैं संयुक्त परिवार : सांसद

मैनपुरी। राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह यादव ने कहा है कि देश में बलात्कार की बढती घटनाओं को किसी कानून या सजा के जरिये नहीं रोका जा सकता और समाज में जोर पकड़ रही इस बुराई की रोकथाम के लिये फिर से संयुक्त परिवारों की परम्परा डालनी होगी, ताकि बच्चे अपने बड़ों की सरपरस्ती में बुनियादी संस्कार लेकर अच्छे इंसान बनें। यादव ने ‘विश्व संयुक्त परिवार दिवस’ के मौके पर कल यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली में चलती बस में एक लड़की से बलात्कार की वारदात को लेकर देश में जनांदोलन के बाद सरकार ने दुराचारियों को सजा देने के लिये सख्त अध्यादेश लागू किया लेकिन ऐसा होने के बाद देश में इस तरह के मामलों में अचानक बहुत तेजी से बढोतरी हो गयी। उन्होंने कहा कि यह इस बात की तरफ साफ इशारा है कि सख्त कानून बनाने से नहीं, बल्कि सही संस्कार देने से ही इस समस्या का निदान होगा। यादव ने कहा कि देश के लोगों को फिर से संयुक्त परिवार प्रणाली की तरफ लौटना होगा, ताकि घर के बड़े-बुजुर्ग बच्चों को अच्छा इंसान बनने के लिये संस्कार दे सकें, जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में एकल परिवार के बच्चों को नहीं मिल पाते। उन्होंने इस मौके पर संयुक्त परिवारों की जरूरत को लेकर किशनी के शमशेरगंज गांव से एक अभियान की शुरुआत भी की।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:32 PM
मूक बधिर छात्राओं से दुष्कर्म के आरोप में चार गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर पुलिस ने मूक बधिर विद्यार्थियों के एक आवासीय विद्यालय में छात्राओं के यौन उत्पीड़न का पर्दापाश करते हुए विद्यालय की संचालिका समेत चार कर्मचारियों को कल गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आगरा रोड पर आवासीय स्कूल में रह रही मूक बधिर छात्राओं से एक साल से हो रहे दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की जानकारी उस समय लगी जब चालू शिक्षा सत्र समाप्ति पर मूक बधिर छात्राओं ने गांधी नगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका गृह पहुंचने पर काउंसलिग के दौरान आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से चलाये जा रहे इस स्कूल की संचालिका अल्पना दसवानी, वार्डन अशोक, लिपिक सुरेश बैरवा और सहायक कर्मी गीता को पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में और अभियुक्तों की गिरफ्तारी से इंकार नहीं किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस समाज कल्याण विभाग के उन अधिकारियों को भी जांच के घेरे में लेने पर गंभीरता से विचार कर रही है जिसका कार्य आवासीय स्कूल के निरीक्षण का जिम्मा था। उन्होंने शुरूआती जांच के हवाले से बताया कि पीड़ित बालिकाओं ने कई बार संचालिका को लिपिक सुरेश बैरवा और वार्डन अशोक द्वारा किये जा रहे यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म की सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन संचालिका जानबूझकर अनदेखा करती रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:32 PM
अमेरिका कर रहा है भारत के साथ काम
विकासशील देशों में सामाजिक कार्यक्रम

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि विकासशील और तीसरी दुनिया के देशों में सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को लेकर अमेरिका संयुक्त रूप से भारत के साथ काम कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि काम प्रगति पर है और अमेरिका दान देने वाले तथा लेने वाले के सम्बंधों से हटकर भागीदारी की दिशा में आगे बढ़ा है। यूएसएड में सहायक प्रशासक निशा बिसवाल ने गुरुवार को एशिया और प्रशांत मुद्दों से सम्बंधित एक संसदीय उप समिति के सदस्यों से कहा कि हम एशिया क्षेत्र में विकास कार्यक्रमों पर भारत के साथ काम और बात कर रहे हैं, और हम अमेरिका-भारत-जापान के बीच त्रिपक्षीय संवाद रखते हैं जो पूर्वी एशिया को लेकर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि भारत इसी तरह के विभिन्न क्षेत्रों में बर्मा में काफी निवेश कर रहा है, इसलिए संसाधनों के प्रभाव को विस्तारित करने के लिए हमारे पास मिलकर काम करने का अवसर है। निशा ने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 में भारत गए थे, तो उन्होंने स्थानीय-वैश्विक सहयोग की बात की थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ओबामा ने स्थायी क्रांति के लिए भागीदारी शुरू की थी, जो अफ्रीकी परिप्रेक्ष्य में अमेरिका तथा भारत के बीच भागीदारी के बारे में बात करती है। एक सवाल के जवाब में निशा ने अफगानिस्तान में दो अरब डॉलर की सहायता का हवाला देते हुए कहा कि भारत लंबे समय से एक दानकर्ता देश रहा है।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:34 PM
मानव तस्करी के लिए भारतीय को तीन साल की कैद

वाशिंगटन। भारत से अप्रवासियों को तस्करी कर अमेरिका लाने के आरोपों के तहत एक भारतीय को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि कौशिक जयंतीभाई ठक्कर और ब्राजीली नागरिक फाबियानो अगस्तो अमोरिम को अवैध आप्रवासियों को तस्करी कर अमेरिका लाने में उनकी भूमिका के लिए कल 36 महीने कैद की सजा सुनाई गई। कार्यवाहक सहायक अमेरिकी अटार्नी जनरल मैथली रमन ने कहा कि टेक्सास के दक्षिणी जिले में अमेरिकी जिला न्यायाधीश ईविंग वरलेन के आदेश के तहत कैद की सजा के अलावा जेल से छूटने के बाद दोनों दोषियों पर दो साल निगरानी रखी जाएगी। दो दिसंबर, 2012 और चार जनवरी, 2013 को क्रमश: ठक्कर और अमोरिम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। अदालती दस्तावेजों के अनुसार दोनों दोषियों ने दूसरे सह साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर भारत से लोगों को तस्करी कर अमेरिका लाने का काम किया। तस्करी के काम के लिए ठक्कर, अमोरिम और उनके सहयोगियों ने दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, कैरीबिया और टेक्सास सहित अमेरिका में सह साजिशकर्ताओं के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:35 PM
सीरिया को रूसी मिसाइल की आपूर्ति दुर्भाग्यपूर्ण : पेंटागन

वाशिंगटन। पेंटागन ने रूस द्वारा सीरिया को अत्याधुनिक मिसाइल और एस-300 हवाई सुरक्षा प्रणाली (एडीएस) की आपूर्ति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इससे वहां के लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ज्वाइंट चीफ आॅफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंपसे ने रक्षा मंत्री चक हेगल के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है जो सरकार को मजबूत करेगा और इससे लोगों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। यह ठीक समय नहीं है और बहुत दु:खद है। हेगल ने कहा कि अमेरिका इस विकल्प के खिलाफ रूस को विश्वास में लेने के लिए उसके साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम रूस के साथ काम कर रहे हैं और उस क्षेत्र से सम्बंधित शक्तियों को मनाने के लिए जो कुछ भी होगा हम करेंगे।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:36 PM
करजई की भारत यात्रा से पहले कैरी ने की उनसे बात

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की इस सप्ताह होने वाली भारत यात्रा से पहले उनसे फोन पर बातचीत की। विदेश विभाग में प्रवक्ता जेन प्साकी ने कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर साझा प्रगति, सीमा सम्बंधी मुद्दों और जारी शांति वार्ता की स्थिति के बारे में चर्चा की। प्साकी ने कहा कि कैरी ने संकल्प किया कि वह और राष्ट्रपति करजई समान रणनीति और स्थिर, संप्रभु अफगानिस्तान के समान लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले और सुनिश्चित करे कि यह दोबारा आतंकियों का पनाहगाह नहीं बन सकता। पाकिस्तान के आम चुनावों के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली फोन वार्ता है।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:38 PM
कैरी ने बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी से मुलाकात की

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने बांग्लादेश की अपनी समकक्ष दीपू मोनी से यहां मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बांग्लादेश के श्रम कानून और रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे पर चर्चा की। अगले सप्ताह ढाका में होने वाली दूसरी वार्षिक अमेरिका-बांग्लादेश सहयोग चर्चा का स्वागत करते हुए कैरी ने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय सम्बंधों को रेखांकित किया। कैरी ने ढाका में इमारत ढहने की घटना में 1100 से ज्यादा लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम एक सप्ताह बाद ढाका में होने वाली वार्ता को लेकर काफी आशान्वित हैं। राष्ट्रपति की पहल पर हो रहे कार्यों में यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। इसमें जलवायु परिवर्तन और भोजन सुरक्षा पर काम भी शामिल है। कैरी ने कहा कि म्यामां से आने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों से बांग्लादेश में भी जटिल स्थिति पैदा हो रही है। मोनी ने कहा कि अमेरिका-बांग्लादेश के सम्बंध इस वक्त बेहतर बने हुए हैं और दोनों ही देश सभी क्षेत्रों में सहयोग को लेकर आशान्वित हैं।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:44 PM
भाजपा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अटल-अनंत कुमार

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अनंत कुमार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले का मुख्य आरोपी बताते हुए कहा कि जब तक वे अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जायेगी। ‘भ्रष्टाचार, मंहगाई और बढती असुरक्षा’ के विरोध में 27 मई से दो जून तक प्रस्तावित पार्टी के देशव्यापी ‘जेल भरो आंदोलन’ की तैयारी के सिलसिले में यहां आये, कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 1.86 लाख करोड रुपये के कोलगेट घोटाले के मुख्य आरोपी है और जब तक वह अपने पद से नहीं हटते इस मामले में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।’ इस उल्लेख पर कि यूपीए में खाद्य सुरक्षा बिल पास करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की सुगबुगाहट है, कुमार ने कहा, ‘हम खाद्य सुरक्षा बिल के विरोधी नहीं है .. भाजपा शासित छत्तीसगढ में पहले ही अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रति परिवार 35 किलो अनाज महीने में दिया जा रहा है .. पर जब तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा नहीं दे देते संसद नहीं चलने दी जायेगी।’ उन्होंने कहा कि रेलगेट घोटाले की जांच में जो तेजी दिखी, वह कोलगेट में क्यों नहीं दिखाई पड़ रही है। वजह साफ है कि प्रधानमंत्री को बचाया जा रहा है।
अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं, यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि इस राजनीतिक दबाव के पर्दे के पीछे कौन है। भाजपा महामंत्री ने सीबीआई को ‘स्वतंत्र’ करने के बारे में सुझाव देने के लिए गठित तीन सदस्यीय मंत्री समूह :जीओएम: को भी पिंजडे में कैद बताते हुए कहा कि वह भी अपने मालिक की ही आवाज सुनता है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को तोता कहे जाने पर उन्होंने कहा कि सीबीआई कांग्रेस के लिए ‘तोता’ है तो विरोधी दलों के ‘गिद्ध’ है। सोहराबुददीन फर्जी मुठभेड कांड में राजस्थान के पूर्व मंत्री गुलाब सिंह कटारिया को भी आरोपी बनाये जाने के बारे में पूछे जाने पर, कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने अपने विरोधियों के विरुद्ध हमेशा सीबीआई का इस्तेमाल किया है। कुमार ने कहा कि सोनिया मनमोहन के नौ साल के राज में मंहगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है, खेलगेट से लेकर स्पेक्ट्रमगेट, कोलगेट और रेलगेट तक ही नहीं मनरेगा और किसान कर्ज माफी योजना तक में घोटाले हुए है .. यह आरोप भाजपा और विपक्ष ने नहीं लगाये बल्कि यह खुलासे कैग जैसी संवैधानिक संस्थाओं ने किए है। देश की सीमा हो अथवा दिल्ली की सडकें कही कोई सुरक्षित नहीं है हर जगह असुरक्षा का भाव है।
यह दावा करते हुए कि देश को इस स्थिति से केवल भाजपा और राजग ही निकाल सकते है, भाजपा महामंत्री ने कहा कि 27 मई से दो जून तक देश के सभी जिला मुख्यालयों पर जनता को जागरुक करने के लिए पार्टी धरने प्रदर्शन करके जेल भरो आंदोलन चलायेगी। उन्होंने कहा कि जून में ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की मौजूदा राजनीति में सबसे ताकतवर दलों सपा और बसपा को भी केन्द्र सरकार के कुशासन में बराबर का भागीदार बताते हुए कहा कि यह दल कांग्रेसनीत संप्रग सरकार की बैसाखी का काम कर रहे है और वे कांग्रेस का विकल्प नहीं हो सकते। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय के कारणों के बारे में पूछे जाने पर, अनंत कुमार ने कहा कि पार्टी ने भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं किया और अपने रुख पर कायम रही। इस सवाल पर कि क्या पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वी एस येदियुरप्पा को पुन: वापस लाने की तैयारी में है, कुमार ने दो टूक कहा कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

Dark Saint Alaick
18-05-2013, 10:46 PM
खाद्य विधेयक को लेकर सरकार कटिबद्ध
राहुल गांधी ने विपक्ष को निशाने पर लिया

तिरूवनंतपुरम। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में खाद्य सुरक्षा विधेयक की राह में रोड़े अटकाने को लेकर विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया और जोर देकर कहा कि संप्रग सरकार लोगों के हित में यह कानून बनाने के लिए कटिबद्ध है। राहुल ने यहां एक रैली में कहा कि मुझे इस बात की निराशा है कि विपक्ष गरीब भारतीयों के हितों के विरूद्ध काम कर रहा है, मैं राजनीति समझ सकता हूं, लेकिन मैं देश के गरीबों को नुकसान पहुंचा रहे राजनीतिक दलों को नहीं समझ पाता। उन्होंने कहा कि हम पिछले कुछ समय से इस विधेयक पर काम कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष ऐसा हर कुछ करता है, ताकि वह विधेयक की राह में रोड़ा अटका सके। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह क्या करता है। संप्रग और कांग्रेस आपको भोजन का अधिकार देने को कटिबद्ध है, ताकि कोई भी भारतीय रात को भूखे पेट नहीं सोए। सप्रग की आर्थिक नीतियों के मुख्य लक्षणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उदारीकरण पर आगे बढ़ते हुए कांग्रेस समग्र विकास में यकीन करती है, ताकि हर भारतीय इस प्रक्रिया का अंग बने। राहुल ने कहा कि हम समग्र विकास, उदारीकण और कारोबार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए खोलने में यकीन करते हैं, लेकिन हर भारतीय को उस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कम्युनिस्टों पर उस विचारधारा पर चिपके रहने के लिए प्रहार किया जो दुनियाभर में विफल हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि चीन ने भी साम्यवाद के प्रति अपना दृष्टिकोण बदल दिया। उन्होंने केरल में माकपा की अगुवाई वाले विपक्षी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को निशाना साधते हुए कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि शेष दुनिया ने साम्यवाद छोड़ दिया। कल चीन के नेता भारत आ रहे हैं। पहले साम्यवाद के प्रति चीन की जो दृष्टिकोण था, अब उसका उससे बिल्कुल ही भिन्न दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि मैं कम्युनिस्ट पार्टी से कहना चाहूंगा कि वह अपने आप से पूछे कि क्यों दुनियाभर में उसकी विचारधारा फेल हो गई और क्यों वह उस विचारधारा से चिपकी हुई है जो दुनियाभर में विफल हो गई। केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर विपक्ष की हिंसा पर राहुल ने कहा कि सभी को अपना नजरिया रखने की इजाजत है, लेकिन मुझे सबसे अधिक जो बात परेशान करती है वह है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हिंसा एवं आक्रमकता का इस्तेमाल।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 02:19 AM
चिदंबरम आज कतर के मंत्री, उद्योगपतियों से मिलेंगे

दुबई। द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम रविवार को दोहा में कतर के वित्त मंत्री यूसुफ हुसैन कमाल और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वित्त मंत्री कतर की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। भारत और कतर के बीच उच्च स्तर पर लगातार आवागमन और बेहतर रिश्तों के ढांचे के तहत की जा रही इस यात्रा का मकसद आपसी फायदे के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बंध को और मजबूत करना है। दोहा दौरे के दौरान चिदंबरम कतर इन्वेस्टमेंट प्राधिकरण और कतरी बिजनेस ऐसोसिएशन से भी मिलेंगे। चिदंबरम यहां निवेशकों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें कतर की प्रमुख कंपनियों, बैंकों और पेंशन फंडों के मुख्य कार्यकारी भी शामिल होंगे। वित्त मंत्री देश में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए तीन देशों की यात्रा पर हैं। इससे पहले वह लंदन और पेरिस में थे। कतर से रविवार को यह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। लंदन में उन्होंने ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज आसबोर्न और प्रमुख उद्यमियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय बातचीत से जुड़ी छठी मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लिया।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 02:24 AM
पश्चिम बंगाल बढ़ रहा है विनाश की ओर : कांग्रेस
ममता बनर्जी सरकार की दो साल की उपलब्धियों को बताया शून्य

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया है कि उसकी पूर्व सहयोगी की उपलब्धियां शून्य हैं और राज्य विनाश की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले दो साल में इस तृणमूल शासन की उपलब्धियां शून्य हैं। वह राज्य को पूर्ण विनाश की ओर ले जा रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड में तृणमूल कांग्रेस की औद्योगिक नीति एवं कानून व्यवस्था की नीति की कड़ी आलोचना की गई है। उन्होंने दावा किया कि कानून व्यवस्था बिल्कुल डावांडोल हो गई है और पार्टी तंत्र कायम है। भट्टाचार्य ने कहा कि नंदीग्राम और नेताई हिंसा के दौरान पिछली वाममोर्चा सरकार की शह पर काम करने वाले अधिकारी अब इस सरकार के चहेते अधिकारी बन गए हैं।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 02:25 AM
हुमायूं कबीर ने इस्तीफा दिया

कोलकाता। उपचुनाव में हार के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पद पर बने रहे हुमायूं कबीर ने शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कहा कि दीदी (ममता) ने मुझे पार्टी के मामलों को देखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें रेशम उत्पादन विभाग में सरकार द्वारा मनोनीत किया जाएगा या किसी विभाग का चेयरमैन बनाया जाएगा। एक समय कांग्रेस नेता और रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी के करीबी माने जाने वाले कबीर ने उनका साथ छोड़कर पिछले साल तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। उन्हें पिछले साल नवंबर में पशुधन विकास मंत्री बनाया गया था। वह 28 फरवरी को रेजीनगर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के रबीउल इस्लाम से हार गए। जिसके बाद उनका मंत्री बने रहना असंभव था, लेकिन कबीर ने विपक्षी दलों से तीखी आलोचना होने के बाद भी पद छोड़ने से मना कर दिया। कबीर के मुताबिक ममता बनर्जी ने उनसे कहा है कि तृणमूल कांग्रेस मुर्शिदाबाद जिले में उनके नेतृत्व में पंचायत चुनाव लड़ना चाहेगी।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 03:55 AM
24 मई से शुरू होगा फिल्का फिल्म समारोह

तिरूवनंतपुरम। फिल्म लवर्स कल्चरल एसोसिएशन (एफआईएलसीए) द्वारा आयोजित 13वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 24 मई से शुरू होगा। एक सप्ताह तक चलने वाला यह फिल्म समारोह केरल राज्य चलचित्र अकादमी, राज्य संस्कृति विभाग और फेडरेशन आफ फिल्म सोसायटीज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन अडूर गोपालकृष्णन करेंगे। आयोजकों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फिल्म का मुख्य आकर्षण महान रूसी फिल्मकार आंद्रे ताकोवस्की के कार्य का प्रदर्शन होगा। उनकी फिल्में ‘सेक्रीफाइस’, ‘नोस्टैल्जिया’, ‘स्टॉकर’, ‘द मिरर’, ‘सोलरीज’ और ‘इवान्स चाइल्डहुड’ इस समारोह में प्रदर्शित की जाएंगी। कंट्री फोकस खंड में हंगरी की फिल्में ‘द मैन फ्रॉम लंदन’, ‘रेड पाम’, ‘टैक्सीडर्मा’ और मेफिस्टो का प्रदर्शन किया जाएगा। गिरीश कसारावल्ली की कन्नड़ फिल्म ‘कूरमवाथारा’ इस समारोह की शुरुआती फिल्म होगी।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 03:56 AM
पाक न्यायाधीश ने की आनलाइन आवेदन की अपील
सरबजीत मामले की जांच

लाहौर। भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की हत्या की जांच कर रहे एक पाकिस्तानी न्यायाधीश ने इस मामले में जानकारी रखने वाले भारतीय नागरिकों से सात दिन के भीतर सम्बंधित दस्तावेज के साथ लिखित आवेदन देने की अपील की है। लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सैयद मजहर अली अकबर नकवी कोट लखपत जेल के भीतर कैदियों के हमले के बाद मारे गए सरबजीत सिंह की मौत की जांच कर रहे हैं। न्यायाधीश के पर्सनल स्टाफ आफिसर रियाज अहमद ने कहा है कि भारतीय एक सदस्यीय जांच पंचाट के आधिकारिक यूआरएल मेल डॉट पंजाब डॉट जीओवी डॉट पीके पर ईमेल एड्रेस रजिस्ट्रारट्राइबुनल्स एट द रेट आफ एलचसी डॉट जीओवी डॉट पीके पर अपना आवेदन भेजे। अहमद ने कहा कि इस मामले में जरूरी होने पर न्यायाधीश भारत का दौरा कर सकते हैं। पंचाट ने पाकिस्तानी नागरिकों से भी सात दिनों के भीतर उनकी कंप्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान कार्ड की एक प्रति के साथ ही सम्बंधित दस्तावेज के साथ अपना आवेदन देने को कहा है। जांच पूरी होने के लिए कोई अंतिम तारीख निर्धारित नहीं की गई है। 26 अप्रेल को सुनियोजित तरीके से पांच से छह कैदियों ने सरबजीत पर हमला कर दिया था। एक सप्ताह तक बेहोशी के बाद दो मई को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में सिंह की मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 03:57 AM
मुशर्रफ की हिरासत की अवधि 14 दिन बढ़ी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने 2007 में आपातकाल के दौरान न्यायाधीशों को हिरासत में लिए जाने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश सैयद कौसर अब्बास जैदी ने मुशर्रफ के वकीलों के इस अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया कि उन्हें आज अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होने की छूट दी जाए। अधिकारियों ने बताया कि 69 वर्षीय मुशर्रफ को सुरक्षा कारणों से अदालत में पेश नहीं किया गया। बाद में न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई एक जून तक के लिए स्थगित कर दी। मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्या मामले के अलावा सैन्य अभियान में बलूच नेता अकबर बुगती की मौत मामले में भी गिरफ्तार किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति को मार्च से ही अपमान का सामना करना पड़ रहा है, जब से वह आत्मनिर्वासन के बाद चुनावों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान लौटे हैं। उन्हें उनके फार्महाउस में रखा गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद फार्महाउस को सब जेल घोषित कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 04:27 AM
पाकिस्तान में जमात-उत-दावा नेता की हत्या

लाहौर। पूर्वी पाकिस्तान में लाहौर के पास जमात-उत-दावा के एक नेता की हत्या कर दी गई है। समूह ने आज इसकी जानकारी दी। जमात-उत-दावा के सूचना प्रकोष्ठ से जुड़े खालिद बशीर का शव लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर कल मिला। जमात-उत-दावा के प्रवक्ता याहया मुजाहिद ने दावा किया कि अज्ञात लोगों ने बशीर का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह समूह के कार्यालय जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अपहर्ताओं ने कोई फिरौती नहीं मांगी थी। उन्होंने दावा किया कि बशीर का शव एक नहर में मिला और शव पर गोलियों के निशान भी थे। समूह के मुखिया हफीज सईद ने हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। लाहौर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 04:28 AM
पाक के समृद्ध भविष्य को हिंसा से खतरा : अमेरिका

वाशिंगटन। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में कल आतंकवादी हमले में 15 लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा करते हुए अमेरिका ने कहा है कि हिंसा पाकिस्तान के नागरिकों के समृद्ध भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है। विदेश विभाग की प्रवक्ता, जेन प्साकी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम पाकिस्तान में हुए हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम हर तरह की आतंकवादी हिंसा को लेकर चिंतित रहते हैं। प्साकी ने पाकिस्तान में कल हुए आतंकवादी हमले से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि निर्दोष लोगों पर हिंसा पाकिस्तानी नागरिकों के मूल्यों के ऊपर हमला है और यह सभी नागरिकों के समृद्ध भविष्य के लिए खतरा है। अधिकारियों के अनुसार पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की दो मस्जिदों में कल हुए हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 04:29 AM
अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान जाएंगे अंसारी

नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की यात्रा पर जाएंगे। किसी भारतीय उपराष्ट्रपति द्वारा उज्बेकिस्तान की यह पहली यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान आर्थिक हितों और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अंसारी एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 21 मई से 24 मई के बीच ताशकंद जाएंगे। उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव के साथ मुलाकात के दौरान अंसारी नई दिल्ली द्वारा इस क्षेत्र में की जा रही आर्थिक पुर्ननिर्माण परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वर्ष 2014 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी की पृष्ठभूमि में आतंकवाद के खात्मे के लिए सहयोग पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (यूरेशिया) अजय बिसारिया ने इस यात्रा से पूर्व संवाददाताओं को बताया कि वार्ताएं आर्थिक पुर्ननिर्माण परियोजनाओं और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर आधारित होंगी। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के अलावा, क्षेत्रीय मुद्दों खासतौर पर अफगनिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आतंकवाद को दोनों देशों के लिए एक ‘साझा और गंभीर चिंता’ बताते हुए उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान के इस्लामी आंदोलन और हिज्ब-उत तहरीर के कुछ चरमपंथी तत्वों ने इस क्षेत्र में पनाह ले रखी है। वर्ष 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हाराव ने उज्बेकिस्तान की यात्रा की थी। उसके बाद वर्ष 2006 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उज्बेकिस्तान की यात्रा की। करीमोव वर्ष 1991 में कम्युनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में भारत की यात्रा पर आए थे। उसके बाद वे वर्ष 1994, 2000, 2005 और 2011 में अपने देश के राष्ट्रपति के रूप में भारत की यात्रा पर आए। अंसारी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय सम्बंधों को नया प्रोत्साहन देगी। भारत और उज्बेकिस्तान के बीच 2000 लाख डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है, जो कि भारत के पक्ष में है। भारतीय औषधि की कम से कम 15 कंपनियों का प्रतिनिधित्व उज्बेकिस्तान में है। वहां भारत सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी शामिल है। आने वाले दिनों में जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एक्सीलेंस को विकसित किया जाना है। भारत वहां बिजली पारेषण के लिए भी एक लाइन बिछा रहा है। इसके जरिए उज्बेकी बिजली को अफगानिस्तान भेजा जाएगा। ताशकंद के अलावा अंसारी ऐतिहासिक शहरों समरकंद और बुखारा भी जाएंगे। वहां वे इन क्षेत्रों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन, सांसद के. एन. बालगोपाल, शिवानंद तिवारी, सुमित्रा महाजन और ई. एम. एस. नात्चीप्पन भी उपराष्ट्रपति के साथ होंगे।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 04:30 AM
तमिल अब शांतिपूर्वक एक ही देश में रहना चाहते हैं : राजपक्षे

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा कि तमिल अल्पसंख्यक अब शांतिपूर्वक एक ही देश में रहना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विगत में हिंसा से प्रभावित रहे क्षेत्रों में पुनर्निर्माण एवं मेल मिलाप के उनके प्रयासों का समर्थन नहीं करने के लिए तमिल प्रवासियों की आलोचना की। राजपक्षे लिट्टे पर सेना की जीत की चौथी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित विजय दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवासी और तमिल पार्टियां अब भी तमिल समुदाय को विनाश की ओर ले जाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि तमिल अब शांतिपूर्वक एक ही देश में रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप के जरिए उनकी सरकार को कई साजिशों का सामना करना पड़ा। राजपक्षे ने कहा कि इसके पीछे का मकसद हमें अपने सामने नतमस्तक करना था। रंगारंग सैन्य परेड में जवानों के योगदान की चर्चा करते हुए राजपक्षे ने कहा कि वह देश के टुकड़े नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इसे सुरक्षित रखने के लिए जवानों ने अपना बलिदान दिया है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 04:32 AM
बलूचिस्तान में गठबंधन सरकार बनाएगी पीएमएल-एन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पीएमएल-एन और दो राष्ट्रवादी पार्टियां गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमत हो गई हैं, लेकिन चरमपंथ से प्रभावित इस प्रांत में मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी मतभेद कायम हैं। बलूचिस्तान के उत्तरी हिस्से में रहने वाले पख्तूनों का प्रतिनिधित्व करने वाली पख्तूनख्वा मिली अवामी पार्टी प्रांतीय विधानसभा के लिए 11 मई को हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। सीधे तौर पर चुनी जाने वाली 51 सीटों में से उसे 10 सीटें मिली हैं। हालांकि पीएमएल-एन की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है, क्योंकि उसे कई निर्दलीय और छोटे दलों का समर्थन प्राप्त है। पीएमएल-एन का सरकार बनाना तय दिख रहा है और उसे पख्तूनख्वा मिली अवामी पार्टी तथा नेशनल पार्टी का समर्थन मिल रहा है। विधानसभा में पीएमएल-एन की नौ सीटें हैं। पीएमएल-एन अपने वरिष्ठ नेता सनाउल्ला जाहरी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहा है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 04:40 AM
रूबीना निवाज को मिला कमला सुरैया पुरस्कार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27467&stc=1&d=1368920381

तिरुवनंतपुरम। मलयालम में संक्षिप्त कहानियों के लिए युवा लेखिकाओं को दिए जाने वाले कमला सुरैया पुरस्कार के लिए रूबीना निवाज को चुना गया है। तिरुवनंतपुरम स्थित केरल कलाकेंद्रम द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार उन्हें उनकी कहानी ‘ब्रेकिंग न्यूज’ के लिए प्रदत्त किया गया। कलाकेंद्रम की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इस पुरस्कार के लिए लेखिकाओं की पिछले तीन साल में प्रकाशित कहानियों को लिया गया था। इस पुरस्कार में दस हजार रूपए, स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र दिया जाता है। संक्षिप्त कहानियों की युवा लेखिकाओं के लिए विशेष पुरस्कार ई. के. शाहीना, कुसुमम आर. पुन्नापरा, वी. के. दीपा और इंदिरा थुरावूर को दिए जाएंगे। पुरस्कार के निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रख्यात लेखक जॉर्ज ओनाक्कूर, बी. संध्या और एस. महादेवन थे। उन्होंने इन विजेताओं को कुल 68 प्रविष्टियों में से चुना। ये पुरस्कार 31 मई को मशहूर लेखिका कमला सुरैया की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान दिए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 04:58 AM
जापान में 6.1 दर्ज तीव्रता वाला भूकंप

तोक्यो। जापान के मुख्य होंशू द्वीपसमूह के उत्तरी तट पर आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गई, लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है और नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप सुनामी से प्रभावित फुकुशिमा संयन्त्र के पास नैमी शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर आया। जापान के मौसम विभाग का अनुमान है कि भूकंप की तीव्रता 5.9 थी और इसकी गहराई करीब 50 किलोमीटर थी।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:26 AM
ली का भारत दौरा : सीमा मुद्दे पर हो सकती है वार्ता

बीजिंग । विश्लेषकों ने शनिवार को यहां कहा कि कल से शुरू हो रहे चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के भारत दौरे पर व्यापार बढ़ाने के अलावा सीमा विवाद को सुलझाने की जरूरत पर भी बात की जा सकती है। उनका कहना है कि यह सीमा विवाद को सुलझाने के मामले में भले ही बहुत महत्वपूर्ण दौरा ना हो, लेकिन यह मुद्दे को जल्दी सुलझाने और रिश्तों में सुधार पर जोर देने वाला जरूर है। ‘चाइना नेशनल एसोसिएशन आॅफ इंटरनेशनल स्टडीज’ के निदेशक और जानेमाने ‘चाइनीज करेंट अफेयर्स कमेंटेटर’ विक्टर गाओ झिकाई ने कहा कि चीन ने रूस सहित अपने 14 पड़ोसियों में से 13 के साथ सीमा विवाद को सुलझा लिया है, सिर्फ भारत के साथ ही उसका विवाद चल रहा है। चीन और भारत को इसे सुलझाने के लिए आगे आना होगा। यह ब्रिटिश सत्ता से विरासत में मिली समस्या है। बड़े उद्योग प्रतिनिधिमंडल के साथ कल भारत के दौरे पर आ रहे ली नई दिल्ली के साथ-साथ मुंबई भी जाएंगे। अपने दौरे पर ली दोनों देशों के पहले सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए उठाए गए नए कदमों और करीब 30 अरब डॉलर के व्यापार घाटा को कम करने के लिए भारतीय उत्पादों को चीन के बाजार में और जगह देने की कोशिशों के सम्बंध में घोषणा किए जाने की संभावना है। चीन के उदारवादी नेता तेंग श्यावफिंग के अनुवादक रहे गाओ का कहना है कि यहां तक कि बीजिंग वियतनाम के साथ भी भूमि सीमा विवाद को सुलझाने में समल रहा है हालांकि दक्षिण चीन सागर में स्थित द्वीपों के सम्बंध में दोनों के बीच अब भी विवाद है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:26 AM
ली के समक्ष भारत रखेगा घुसपैठ से जुड़ी चिंताएं

नई दिल्ली भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आ रहे चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कल होने वाली बैठक में भारत लद्दाख क्षेत्र में हुए हालिया चीनी घुसपैठ से जुड़ी अपनी चिंताओं को शीर्ष स्तर पर उठाएगा। अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आ रहे ली यहां पहुंचने के तुंरत बाद प्रधानमंत्री सिंह के साथ एक सीमित वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री अपने आधिकारिक निवास पर ली को रात्रिभोज भी दे रहे हैं, जिसमें भाजपा और सपा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण दलों के नेता भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि ली द्वारा पद्भार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए इस देश को चुनने को भारत ‘बेहद गंभीरता’ से लेता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की उच्चस्तरीय वार्ता से आपसी भरोसे और समझ में वृद्धि के साथ-साथ एक दूसरे की चिंताओं के प्रति ‘संवेदनशीलता’ भी बढ़ती है। ली की यात्रा का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि कल अपराह्न यहां पहुंच रहे चीनी प्रधानमंत्री के साथ प्रधानमंत्री सिंह की एक सीमित वार्ता होगी, जिसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। इसके बाद सोमवार को दोनों नेताओं और उनके साथ आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बीच प्रमुख अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत वार्ता होगी। इस उच्चस्तरीय बैठक में सीमा, जल और आर्थिक साझेदारी के तहत बाजार तक पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनको लेकर दोनों देशों के बीच मतभेद रहा है। संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौतम बंबावले ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। चूंकि यह (घुसपैठ) हाल में ही घटित हुई है (इस पर भी चर्चा होगी)। हालांकि बाद में सूत्रों ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र में यथास्थिति के उल्लंघन के मुद्दे पर इस बैठक के दौरान चर्चा होगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के मुद्दे को विस्तार से उठाने के लिए भारत अपने और चीन इस बात पर जोर देंगे कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने वाले कदमों पर विस्तार में बातचीत करें। आने वाले कुछ महीनों के दौरान इन प्रतिनिधियों की भी मुलाकात होनी है। गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र के वास्तविक नियंत्रण रेखा के स्पष्टीकरण और पुष्टि के लिए भारत हमेशा से दबाव डालता रहा है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:27 AM
मुंबई आतंकी हमला मामला
पाक संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई 25 मई तक स्थगित

इस्लामाबाद। मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले में शामिल होने के सात पाकिस्तानी आरोपियों के खिलाफ सुनवाई न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण स्थगित कर दी गई। मामले में अगली सुनवाई अब 25 मई को होगी। आरोपियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी शामिल है। न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान के अवकाश पर जाने की वजह का तत्काल पता नहीं लग सका है। अदालत के अधिकारियों ने बताया कि मामले में अब 25 मई को सुनवाई होगी। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने अभी तक मुख्य अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली के स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति नहीं की है। अली की तीन मई को संदिग्ध आतंकवादियों ने इस्लामाबाद में हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि अली की हत्या के बाद उनके सहायक चौधरी अजहर भी इस मामले से जुड़ने को उत्सुक नहीं हैं। अली की उनके घर के पास हत्या कर दी गई थी। किसी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। मुंबई आतंकवादी हमले के अलावा अली बेनजीर भुट्टो हत्या मामले को भी देख रहे थे। एफआईए ने इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को हाल ही में गिरफ्तार किया था। सात पाकिस्तानी संदिग्धों पर मुंबई आतंकी हमलों की योजना बनाने, वित्त पोषण करने और इसे अंजाम देने का आरोप है। नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:29 AM
संजय दत्त ने बिना सोए एक और रात आर्थर रोड जेल में बिताई

मुंबई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त को एक और रात आर्थर रोड जेल में बिना सोए बितानी पड़ी, हालांकि उन्हें बहुत जल्द ही पुणे की यरवदा जेल में भेजे जाने की संभावना है। संजय दत्त ने टाडा अदालत के समक्ष गुरुवार को आत्मसमर्पण किया था और तब से वह आर्थर रोड जेल में हैं। संजय दत्त के वकील ने शनिवार सुबह उनसे मिलने के बाद कहा कि संजय दत्त पूरी तरह ठीक है। मुंबई में वर्ष 1993 में हुए बम विस्फोट मामले में अन्य दोषी भी गुरुवार को टाडा अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था उन्हें भी संजय दत्त के साथ जेल में रखा गया है। संजय दत्त को पुणे के यरवदा जेल में भेजे जाने के सम्बंध में जेल अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है कि संजय दत्त को कब यरवदा जेल ले जाया जाएगा। शुरूमें यह कहा जा रहा था कि संजय दत्त को शुक्रवार की रात यरवदा जेल में भेज दिया जाएगा, लेकिन जेल अधिकारी संजय दत्त को यरवदा जेल में भेजने के सम्बंध मे शांत हैं।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:30 AM
शिवराज दें जनहित के लिए पत्रों का जवाब : दिग्विजय
मुख्यमंत्री को नए पत्र के साथ पिछले पत्रों की सूची भी सौंपी

भोपाल। कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उनके पत्रों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राज्य की जनता के हित में और राजनीतिक शिष्टाचार के मद्देनजर जनहित से जुडे पत्रों का जवाब देना चाहिए। सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि वर्ष 2008 के बाद कई महत्वपूर्ण एवं नीतिगत मुद्दों को लेकर उन्होंने अनेक पत्र लिखे, लेकिन राज्य की जनता के हित में लिखे इन पत्रों में से सिर्फ कुछ की ही पावतियां प्राप्त हुईं, जबकि कई पत्रों की पावतियां भी प्राप्त नहीं हुर्इं। उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा लिखे गए पत्रों की सूची प्रेषित करते हुए इस बात पर खेद व्यक्त किया कि अत्यंत गंभीर और महत्वपूर्ण विषयों से सम्बंधित पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आप (मुख्यमंत्री) या तो इन पत्रों का जवाब नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं या फिर पत्रों का जवाब देना उचित नहीं समझते हैं। सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह राज्य की जनता के हित में और राजनीतिक शिष्टाचार के मद्देनजर जनहित से जुड़े पत्रों का जवाब दें।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:52 AM
मीडिया ने की वरुण की मदद : बलराम
यूपी के मंत्री ने किया भाजपा नेता की मदद से इन्कार, सवालों से खफा होकर पूछा, ‘कौन है वरुण गांधी’

बरेली। भड़काऊ भाषण के मामले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी की अदालत से दोषमुक्ति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदद किए जाने के आरोपों के बीच सूबे के पंचायत राज मंत्री बलराम सिंह यादव ने मीडिया पर भाजपा नेता की सहायता का ठीकरा फोड़ा। यादव शुक्रवार शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) और वरुण के बीच किसी तरह के तालमेल संबन्धी सवाल पर खफा हो गए और पूछा कि ‘कौन है वरुण गांधी।’ बाद में यादव ने कहा कि यह सवाल काल्पनिक है। सच्चाई यह है कि पत्रकारों ने ही मुकदमों से बरी होने में वरुण गांधी की मदद की है। उन्होंने कहा कि आप लोग वरुण जिंदाबाद करते हैं। आपने ही उनको बेवजह नेता बना दिया और अब हम पर उनकी मदद का आरोप लगा रहे हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीलीभीत से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले वरुण पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ कथित भड़काऊ भाषण देने के कुल तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। वह उन तीनों ही मामलों में बरी हो चुके हैं। कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर मामले के गवाहों को धमकाने तथा बयान बदलने के लिए दबाव डालकर वरुण की मदद करने का आरोप लगा रही है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:52 AM
सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में 28 मंत्री शामिल
मंत्रिमंडल में एक महिला भी शामिल

बेंगलूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ‘दागी विधायकों’ से आम तौर से बचते हुए शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करके उसमें 28 मंत्रियों को शामिल किया है। राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पांच दिन बाद किए गए इस विस्तार से सिद्धारमैया ने किसी भी विधान परिषद सदस्य को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है। शपथ लेने वाले विधायकों में से 20 कैबिनेट स्तर के और आठ राज्य स्तर के मंत्री हैं। राजभवन के ग्लास हाउस में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जी. परमेश्वरम की मौजूदगी में राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कांग्रेस के भीतर से ही उठ रही एक ‘स्वच्छ शुरुआत’ की मांग के दबाव के चलते राज्य मंत्रिमंडल से दागी नेताओं को दूर ही रखा गया है। बेल्लारी शहर से निर्वाचित खनन व्यापारी और राज्यसभा सदस्य अनिल लाड, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और आर. रोशन बेग नव गठित मंत्रिमंडल में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि अनिल के नजदीकी सम्बंधी संतोष लाड को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि परमेश्वर राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में लगे हुए थे, लेकिन वह इसमें असफल रहे। राज्य के काबीना मंत्रियों में आर.वी. देशपांडेय, कमर उल इस्लाम, प्रकाश बी. हुक्केरी, रामलिंगा रेड्डी, टीबी जयचंद्र, बी. रामनाथ राय, एच.के. पाटिल, शमानुर शिवशंकरप्पा, वी. श्रीनिवास प्रसाद, एचसी महादेवप्पा, के.जे. जॉर्ज, एच.एस. महादेव प्रसाद, एम.एच. अंबरीश, विनय कुमार सोराके, बाबूराव चिंचनासुर, यू. टी. खादर, सतीश जरकीहोली, एम. बी. पाटिल, एच. अंजनैया और शिवराज एस. थंगादगी शामिल हैं। अभयचंद्र जैन, दिनेश गुंडूराव, कृष्णा बिरेगोवदा, एस. पी. पाटिल, संतोष लाड, किम्माने रत्नाकर, उमाश्री और पी. टी. परमेश्वर नाईक को राज्यमंत्री बनाया गया है।
काबीना मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. श्रीनिवास प्रसाद और अभिनेता से नेता बने एम. एच. अंबरीश भी शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेत्री उमाश्री मंत्रिमंडल में जगह पाने वाली अकेली महिला हैं। वहीं बेंगलूरु से चुने गए चार विधायकों को भी सिद्धारमैया की टीम में शामिल किया गया है। इसमें रामालिंगा रेड्डी और के. जे. जॉर्ज को काबीना और कृष्णा बिरेगौड़ा एवं दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री गुंडु राव के बेटे दिनेश गुंडुराव को राज्य मंत्री बनाया गया है। विधान परिषद की पूर्व नेता विपक्ष और कांग्रेस कार्य समिति की पूर्व सदस्य तथा मंत्री पद के इच्छुकों में एक रहीं मोटम्मा इस शपथ ग्रहण समारोह से अनुपस्थित थी। वहीं शिवकुमार और तनवीर सैत को मंत्री नहीं बजाए जाने से भड़के उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। काबीना मंत्री बनने वाले पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं में आर. वी. देशपांडेय, कमर-उल-इस्लाम, टी बी जयचंद्रा और एच के पाटिल के साथ वर्ष 2008 में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर जीत चुके और पांच मई को हुए चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए शिवराज एस थंगाडागी भी शामिल हैं। राज्य की 224 विधानसभा सीटों के अनुसार यहां मंत्रिमंडल में अधिकतम 33 मंत्री शामिल हो सकते हैं। ऐसे में सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में अभी पांच सीटें खाली पड़ी हैं।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:52 AM
कुछ नेताओं को मंत्री नहीं बनाए जाने पर कर्नाटक में प्रदर्शन

बेंगलूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं पाने वाले कांगे्रस के कुछ नेताओं के समर्थकों का गुस्सा शनिवार को सामने आया और राज्य के कुछ हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन भी देखे गए। यादगीर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता ए. बी. मालाका रेड्डी को मंत्री नहीं बनाए जाने पर पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की और खिड़कियों में आग लगा दी। रामनगर और मांडया में कार्यकर्ताओं ने धरना देकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की। तनवीर सैत के एक समर्थक ने मैसूर में आत्मदाह का प्रयास किया। विधान परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोटम्मा को भी मंत्रिमंडल से दूर रखा गया है। एमएलसी वीरन्ना मथिकट्टी ने कहा कि कम से कम पांच विधान परिषद सदस्यों को मंत्री बनाया जाना चाहिए था। किसी भी एमएलसी को मंत्री नहीं बनाया गया है। मंत्रिमंडल में कई जिलों का प्रतिनिधित्व नहीं हो पाया है और वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक वर्ग अपनी हताशा व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं सका। बेंगलूरु में शिवकुमार के विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा से आए अनेक समर्थकों ने पूर्व विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के आवास के सामने धरना दिया और मांग की कि कृष्णा कांग्रेस आलाकमान से शिवकुमार को मंत्री बनाने के लिए अपील करें। पुलिस ने बताया कि हालात बिगड़ते देखे कृष्णा की पत्नी प्रेम कृष्णा ने बाहर आकर लोगों से किसी तरह की हिंसा नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि इस मामले को आलाकमान के साथ उठाया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वहां से तितर-बितर हो गए।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:53 AM
चेन्नीथला के चांडी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना

तिरूवनंतपुरम। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला के कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है। ओमन चांडी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के कार्यकाल का यह तीसरा साल है। कांग्रेस और यूडीएफ सूत्रों के अनुसार चेन्नीथला को कोई महत्वपूर्ण विभाग सौंपा जा सकता है। राज्य सरकार ऐसा करके नायर समुदाय के संगठन, नायर सेवा समाज (एनएसएस) को संतुष्ट करना चाहती है। हालांकि चांडी और चेन्नीथला दोनों में से किसी ने भी इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कांग्रेस और यूडीएफ सूत्रों ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के साथ मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में चर्चा किए जाने की संभावना के संकेत दिए हैं। एंटनी यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एक रैली में शामिल होंगे। पत्रकारों के साथ हाल में की गई बातचीत के दौरान चेन्नीथला ने खुद के मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात को पूरी तरह खारिज नहीं किया था। उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा था कि वह प्रदेश में शीर्ष सांगठनिक पद पर आसीन हैं, इस वजह से इस मुद्दे पर कांग्र्रेस आला कमान फौसला करेगी। 2011 में यूडीएफ के सत्ता में आने के बाद से चांडी कहते आए हैं कि चेन्नीथला कभी भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसका फैसला उन्हें और पार्टी आला कमान को करना है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:54 AM
भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
सेना का एक अधिकारी शहीद, जवान घायल

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित माछिल सेक्टर से सटे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने शनिवार को आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि इस अभियान में सेना का एक कनिष्ठ कमीशन अधिकारी शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 56 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने तड़के तीन बजे के करीब माछिल सेक्टर में एलओसी के पास दो से चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर उन्हेंं रोका। पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर (पीओके) से घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे इन आतंकियों ने सेना और उनकी दिंगेरी चौकी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका सेना ने जवाब दिया। आतंकियों की गोलीबारी में अर्जुन कुमार नामक जेसीओ की मौत हो गई, जबकि सोलंकी राजू नामक एक जवान घायल हो गया है। प्रवक्ता ने बताया कि जवानों की कड़ी जवाबी कार्रवाई को देखते हुए ये आतंकवादी वहां से भाग खड़े हुए। पीओके वापस भागने से पहले ये आतंकी अपनी दो राइफल और कुछ अन्य असलहा छोड़ गए।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:54 AM
प्लास्टिक कारखाने में लगी आग

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के शाहबाद क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक कारखाने में शनिवार सुबह आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक ए. के. शर्मा ने कहा कि हमें सुबह 4.50 बजे इस घटना की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल वाहनों को भेजा गया। इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है। कारखाने के प्रांगण में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:55 AM
यूपी में चीनी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दस्तावेजों के बिना नेपाल सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि चीन के ल्यू वांग्सी नामक व्यक्ति को आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से नेपाल जा रहा था। उसके पास वीजा से सम्बंधित कागजात नहीं थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अभिसूचना ब्यूरो को सूचित कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:55 AM
ओड़िशा में मिली बुद्ध की प्राचीन मूर्ति

केंद्रपाड़ा। ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक तालाब की खुदाई के दौरान ग्रामीणों को बुद्ध की एक प्राचीन मूर्ति और एक कुएं का पता चला है। केंद्रपाड़ा के उप जिलाधिकारी प्रताप मिश्रा ने बताया कि 30 सेंटीमीटर की बुद्ध की मूर्ति और 30 फुट गहरे कुएं को मध्यकाल के दौरान का माना जा रहा है। इस सप्ताह मनरेगा कार्यों के तहत काम कर रहे ग्रामीणों को इसका पता चला। इतिहासकार हरीशचंद्र पु्रस्ती ने कहा कि बुद्ध की मूर्ति अपेक्षाकृत काफी पुरानी मानी जा रही है और इसके मिलने से फिर से इस तथ्य की पुष्टि हुई है कि भौमाकर राजवंश के दौरान केंद्रपाड़ा में बौद्ध धर्म बड़े पैमाने पर फला फूला था। जिस जगह से यह मूर्ति मिली है, वह प्रसिद्ध ललितगिरी-रत्नागिरी-उदयगिरी बौद्ध विरासत स्थल से बहुत ज्यादा दूर नहीं है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:55 AM
लक्षदीप में नाव पलटी, पांच व्यक्तियों की डूबकर मौत

कावरेत्ती। लक्षदीप के कादमत द्वीप के पास शनिवार सुबह एक नाव के पलटने से उसमें सवार पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। आमिनी से कादमत जा रही इस नाव में 20 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस ने कहा कि लापता लोगों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:56 AM
विचित्र बालक ने दम तोड़ा
सीने के ऊपर दिल लेकर हुआ था पैदा

मुरैना। सीने के ऊपर दिल लेकर पैदा हुए विचित्र बालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय के सूत्रों के अनुसार गत बुधवार को रीना नामक महिला ने जिला अस्पताल में ऐसे बालक को जन्म दिया था, जिसका हृदय सीने के ऊपर धड़क रहा था। चिकित्सकों ने इसे ‘एक्टोपिया कार्डिस’ की स्थिति बताया और कहा कि ऐसे असामान्य मामलों में तुरंत आपरेशन कर जीवन रक्षा की जा सकती है, लेकिन बच्चे के परिजन आपरेशन पर आने वाले पांच-छह लाख रुपए के खर्च को वहन करने की स्थिति में नहीं थे। इसलिए बालक को यहीं गहन चिकित्सा कक्ष में कार्डियस सपोर्ट पर रखा गया। बच्चे को लगातार आक्सीजन भी दी जा रही थी। चिकित्सकों को आशंका थी कि अधिक समय तक हृदय के बाहर रहने से संक्रमण हो सकता है और ऐसी स्थिति में बच्चे के जीवन को खतरा हो सकता है। चिकित्सक बालक का आपरेशन कर पाते, उससे पहले ही शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:57 AM
ओबामा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री जाएंगे वाशिंगटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के द्विपक्षीय मुलाकात के लिए सितंबर में वाशिंगटन जाने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में डॉ. सिंह की यह दूसरी द्विपक्षीय यात्रा होगी। सूत्रों ने बताया कि डॉ. सिंह की वाशिंगटन जाने की योजना ओबामा के निमंत्रण पर है। अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने पिछले हफ्ते अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को यह निमंत्रण दिया। यात्रा की सही-सही तारीख अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के अगले महीने यहां की यात्रा पर आने के बाद निर्धारित की जाएगी। ओबामा के कार्यकाल के दौरान सिंह की अमेरिका की यह दूसरी द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रधानमंत्री अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पहली बार नवंबर 2009 में गए थे, जब दोनों पक्षों ने रणनीतिक द्विपक्षीय सम्बंधों को काफी प्रोत्साहन दिया था। उस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने आतंकवाद निरोध में सहयोग समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। यह महत्वपूर्ण था, क्योंकि नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में यह समझौता हुआ था। सिंह एक बार फिर से अप्रेल 2010 में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वाशिंगटन गए। ओबामा नवंबर 2010 में द्विपक्षीय यात्रा पर यहां आए थे। इससे सम्बंधों को और गति मिली। अपनी भारत यात्रा के दौरान ओबामा ने विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करने की घोषणा की थी।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:57 AM
राजस्थान बंद का मिला-जुला असर

जयपुर। वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी बनाए जाने के विरोध में शनिवार को भाजपा द्वारा आहूत राजस्थान बंद का मिलाजुला असर रहा। हालांकि पार्टी बंद के पूरी तरह सफल होने का दावा कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंद के शुरूआती घंटों में बंद का असर कम रहा। नगरीय परिवहन सेवाएं और अन्य यातायात सेवाएं यथावत रहीं। शनिवार को सरकारी कार्यालय में अवकाश होने के कारण मुख्य मार्गों पर यातायात का कम दबाव रहा। भाजपा प्रवक्ता कैलाश भट्ट ने राजस्थान बंद के सफल होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में अजमेर को छोड़कर शेष जगहों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने कहा कि उर्स के कारण अजमेर को बंद से अलग रखा गया है। इधर, बंद समर्थक टोलियों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील करते देखे गए।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 05:57 AM
कामलांग नदी में बाढ़, एनएच 52 जलमग्न

इटानगर। वर्षा के कारण कामलांग नदी में आई बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 जलमग्न हो गया है। इससे अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले के कई क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि असम के तेजू, हायुलियांग और तिनसुकिया के रास्ते पर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। कामलांग में नदी से सेना के शिविर, स्थानीय और सरकारी आवासों पर खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश जल संसाधन विभाग ने स्थिति में सुधार में मदद के लिए सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) से सहायता मांगी है। नोआ-दिहिंग नदी में बाढ़ के कारण पडु नाला पर तटबंध के टूटने और महादेवपुर शहर पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 06:53 AM
1982 के चिट फंड एक्ट में सुधार किया जाए : भाजपा

पटना। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार से 1982 के चिट फंड एक्ट में सुधार किये जाने की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार से 1982 के चिट फंड एक्ट में सुधार किये जाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि चिट फंड में पैसा लगाने वाले गरीब लोग होते हैं और बिहार सहित देश के अन्य भागों में चिट फंड के जरिए लोगों को ठगे जाने की शिकायतें मिल रही हैं। हुसैन ने चिट फंड में निवेश करने वाली जनता के साथ धोखाधडी करने वाली ऐसी कंपनियों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस दिशा में कडे कदम उठाने की बात कही है और उन्हें उम्मीद है कि गरीब जनता को लूटने की जो साजिश हो रही है उसे रोकने में प्रदेश सरकार सफल होगी।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 07:08 AM
सीबीआई एसपी और तीन अन्य तीन दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेजे गए

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में जांच दल का नेतृत्व कर चुके सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी विवेक दत्त और तीन अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने तीन दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। इन पर भूमि विवाद के मामले में एक व्यापारी का साथ देने के एवज में उससे सात लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। अधीक्षक दत्त, सीबीआई निरीक्षक राजेश चंद्र कर्नाटक, कथित बिचौलिया राजेश पचीसिया और व्यापारी दिनेश चंद गुप्ता को अदालत के समक्ष पेश किया गया। जहां सीबीआई ने चारों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में देने की मांग की थी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश वी के गुप्ता ने कहा, ‘सभी आरोपियों को 21 मई तक सीबीआई की हिरासत में भेजा जाता है।’ दत्त ने हालांकि दावा किया कि वह निर्दोष हैं। उन्होंने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाले कोयला घोटाले के जांच दल से उन्हें बाहर रखने के लिए साजिश रची गई है। सुनवाई के दौरान, सीबीआई के अभियोजक ने अदालत से कहा कि दत्त और कर्नाटक एजेंसी की एक ही शाखा में थे और पचीसिया उनके नियमित संपर्क में था। सीबीआई ने कहा कि दिनेश गुप्ता का एक भूमि विवाद था और यहां की अमर कालोनी थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। दत्त धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए दबाव डालता था और इसके लिए उसने गुप्ता से 15 लाख रुपये की मांग की थी। अभियोजक ने कहा कि अमर कालोनी थाने का थाना प्रभारी शुरूआत में अनिच्छुक था लेकिन बाद में वह दबाव में झुक गया और प्राथमिकी निरस्त कर दी गई। सीबीआई ने कहा कि पचीसिया को कल उस वक्त पकड़ा गया था जब वह कर्नाटक को सात लाख रुपये दे रहा था। अभियोजक ने अदालत से कहा कि 15 लाख रुपये नकद पचीसिया, कर्नाटक और गुप्ता के पास से बरामद किए गए। चारों आरोपियों की सात दिन की हिरासत की मांग करते हुए अभियोजक ने कहा कि एजेंसी द्वारा ली गई तलाशी के दौरान कर्नाटक के आवास से कल 24 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस हिरासत के लिए सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि दत्त उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कोयला घोटाले के एक बेहद महत्वपूर्ण मामले की जांच कर रहे हैं और अगर इस तरह के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए जाते हैं तो अदालत को बेहद सावधानी से इसकी जांच करनी चाहिए। दत्त के वकील ने कहा कि कोई वरिष्ठ अधिकारी का कैरियर बर्बाद करने का प्रयास कर रहा है। वकील ने कहा, ‘हमारे दिमाग में जो संदेह है वह यह है कि जब एक अधिकारी बेहद महत्वपूर्ण मामले में शामिल है तब कोई ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकता है।’ वकील ने कहा, ‘कोई हो सकता है उसे जांच से हटवाना चाहता हो।’ उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल को निशाना बनाया जा रहा है और एजेंसी ने उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं किया है। वकील ने कहा, ‘वह उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक महत्वपूर्ण मामले की जांच कर रहे हैं और कोई चाहता है कि वह जांच दल का हिस्सा नहीं रहें। यह ध्यान भटकाने की युक्ति है कि कोयला घोटाले में जांच दूषित हुई है और अधिकारी भ्रष्ट है।’ अन्य आरोपियों की तरफ से पेश वकीलों ने दलील दी कि सीबीआई ने इस मामले में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया है और इस मामले में केस डायरी भी सही नहीं है। बचाव पक्ष के दावे का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि उन्होंने निष्पक्ष तरीके से जांच की है और किसी के साथ भी अन्याय नहीं किया जा रहा है। अभियोजक ने कहा, ‘क्या हम अपने अधिकारी के साथ अन्याय कर सकते हैं। नकदी बरामद की गई है, दस्तावेज बरामद किए गए हैं और हम इसे निष्पक्ष तरीके से कर रहे हैं और कोई अन्याय नहीं किया जा रहा है।’ वकील ने कहा कि उन्होंने दत्त और थाना प्रभारी के बीच अनेक बातचीत रिकॉर्ड की है और चार स्वतंत्र गवाह हैं जो उस समय उपस्थित थे जब आरोपी के पास से नकदी बरामद की गई थी। बचाव पक्ष के वकील ने यह भी आरोप लगाया कि चार आरोपियों की गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि उन्हें कल शाम सात बजे गिरफ्तार किया गया जबकि उन्हें अपने परिवार को तड़के एक बजे सूचित करने की अनुमति दी गई। अधिवक्ता ने कहा कि आईपीसी के तहत साजिश के अपराध और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत उन पर जो आरोप लगाये गये है, उसके लिए अधिकतम सजा सात साल के कारावास की है और ऐसी स्थिति में गिरफ्तारी के कारणों को दर्ज किया जाना चाहिए, जो इस मामले में नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
19-05-2013, 07:16 AM
भाजपा ने चमेल सिंह के परिजन के लिए सवा करोड़ रूपये के मुआवजे की मांग की

चंडीगढ। भारतीय जनता पार्टी ने आज मांग की कि लाहौर की एक जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय कैदी चमेल सिंह के परिजना को मुआवजा दिया जाए। पार्टी ने साथ ही केन्द्र से पाकिस्तानी जेलों में बंद भारतीय कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा एक करोड़ रूपये तथा केन्द्र द्वारा 25 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।’ चमेल सिंह की इस साल 15 जनवरी को लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों के कथित हमले के कारण मौत हो गई थी। पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर के मामले देखने वाले खन्ना ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, ‘मैं आग्रह किया है कि सरबजीत सिंह के परिवार की तरह चमेल सिंह के परिजन को भी मुआवजा दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार सरबजीत मामले में पंजाब सरकार ने किया, उसी तरह जम्मू कश्मीर सरकार को एक करोड़ रूपये मुआवजा देना चाहिए।’ पंजाब भाजपा ने आज अपने कार्यालय पर चमेल सिंह की याद में एक हवन किया और सिंह के परिजन को तीन लाख रूपये का चेक सौंपा।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 11:52 AM
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को बताया भड़काऊ

सोल। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में अल्पदूरी की तीन मिसाइलों के परीक्षण को ‘भड़काऊ’ करार दिया और उससे एक बार फिर निलंबित औद्योगिक पार्क के बारे में बातचीत करने के लिए अपील की। उत्तर कोरिया ने सैन्य अभ्यास के तहत कल अपने पूर्वी तट पर छोटी दूरी वाली तीन मिसाइलों का परीक्षण किया था। उसने ऐसे समय यह परीक्षण किया जब कई महीनों के तनाव के बाद सीमा पारीय सम्बंध सहज नहीं हैं। दक्षिण कोरियाई एवं अमेरिकी सैन्य बल उत्तर कोरिया द्वारा मध्यम दूरी की मूसूडान मिसाइलों के किसी परीक्षण को लेकर अधिक चौकन्ने हैं क्योंकि उत्तर कोरिया ने कई सप्ताह तक धमकी दी थी कि वह सोल और वाशिंगटन पर परमाणु या पारंपरिक हमला कर सकता है। सीमापार मामले को देखने वाले दक्षिण कोरिया के मंत्रालय ने कहा कि नवीनतम परीक्षण में केवल छोटी दूरी की मिसाइलें शामिल हैं, लेकिन यह क्षेत्र के लिए खतरनाक है और इसे रुकना चाहिए। इसी बीच मास्को से प्राप्त समाचार के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि उत्तर कोरिया आगे ऐसे किसी कार्रवाई से दूर रहेगा।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 11:53 AM
मेघालय में युद्ध स्मारक का अनावरण करेंगे भारत और बांग्लादेश

पश्चिमी गारो हिल्स। भारत और बांग्लादेश 1971 के युद्ध की स्मृति में एक युद्ध स्मारक का अनावरण करने जा रहे हैं जो पाकिस्तानी सेना के हमले के खिलाफ देश की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों को समर्पित होगा। युद्ध स्मारक का अनावरण मेघालय के इस सीमावर्ती कस्बे में किया जाएगा। बार्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख मेजर जनरल अजीज अहमद भारत आएंगे और यहां वे अपने समकक्ष सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सुभाष जोशी के साथ 25 मई को स्मारक का अनावरण करेंगे जो एक काले ग्रेनाइट का स्तंभ है। इसकी स्थापना भारत ने हाल ही मेंं बीएसएफ के उन नौ साहसी जवानों की याद में की है जिन्होंने 25 मई 1971 को पाकिस्तानी सेना के 200 सैनिकों द्वारा किए गए हमले को अपनी जान पर खेल कर बहादुरी से नाकाम कर दिया था। यह हमला इस जिले के दालू इलाके में किलापाड़ा सीमा चौकी पर हुआ था, जिसकी सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है। इस चौकी पर बीएसएफ के नौ जवान तैनात थे। यह घटना उस वर्ष दिसंबर में बांग्लादेश की मुक्ति के लिए लड़े गए युद्ध से महीनों पहले की थी। बीएसएफ प्रमुख ने दिल्ली में बताया कि किलापाड़ा और दालू में 1971 में दुश्मन का मुकाबला करने वाले जवानों को भुला दिया गया, इसलिए हमने उस इतिहास को जिंदा रखने और इसे हमारे बांग्लादेशी समकक्षों के साथ साझा करने का फैसला किया। इस मौके पर दोनों पक्षों के डीजी अपने अपने अधिकारियों तथा जवानों के साथ स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 11:54 AM
ईरान ने दो जासूसों को फांसी दी

तेहरान। ईरान ने दो जासूसों को फांसी पर चढ़ा दिया, जिन्हें क्रमश: इसराइल और अमेरिका के लिए जासूसी करने का दोषी पाया गया था। तेहरान के अभियोजक कार्यालय ने इसकी घोषणा की। इसराइल की खुफिया एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि मोहममद हेदारी को मोसाद को विभिन्न सुरक्षा मुद्दों एवं राष्ट्रीय गोपनीय जानकारियों के बारे में खुफिया सूचना उपलब्ध कराने पर धन पाने का दोषी पाया गया। कोराउस अहमदी को सीआईए को विभिन्न मुद्दों पर खुफिया सूचनाएं देने का दोषी पाया गया, हालांकि इन बयानों में ज्यादा विवरण नहीं दिया गया है। ईरान ने अपने कट्टर शत्रु इसराइल और अमेरिका पर उसके परमाणु कार्यक्रम को तहस नहस करने के लिए घातक अभियान चलाने का आरोप लगाया है। उसने हाल के वर्षों में कई कथित एजेंटों की गिरफ्तारी की घोषणा की है।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 11:54 AM
नासा ने धरती से नजर आने वाले विशाल विस्फोट को रिकार्ड किया

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि चांद की सतह पर उल्कापिंड के टकराने से बहुत बड़ा विस्फोट हुआ जो धरती से नंगी आखों से दिखने वाला अब तक का पहला विस्फोट है। नासा के मेटेरॉयड एनवायरोनमेंट आॅफिस के बिल कूकी ने कहा कि 17 मार्च, 2013 को एक छोटे बोल्डर के आकार का एक वस्तु मेयर इब्रियम में चांद की सतह से टकराया। कूकी ने कहा कि टकराने से धमाका हुआ और जो रोशनी निकली वह, अब तक हमने जो रोशनी देखी है, उससे 10 गुणा अधिक चमकीली थी। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि कोई भी यदि उस वक्त चांद को देख रहा हो, उसने उसे देखा होगा।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:00 PM
मंगल पर ‘अपॉर्चुनिटी’ ने की चट्टान की जांच
कभी लाल ग्रह पर था जीवन के लिए जरूरी नमी वाला वातावरण

वाशिंगटन। मंगल के अनबूझे रहस्य सुलझाने के लिए गए नासा के रोवर ‘अपॉर्चुनिट’ ने लाल ग्रह की सतह पर उस चट्टान की जांच पूरी कर ली है, जिसकी संरचना में पानी के कारण परिवर्तन हुआ। दरार वाली इस चट्टान की जांच से यह प्रमाण मिलता है कि कभी लाल ग्रह पर नमी वाला वातावरण था, जो जीवन के लिए जरूरी होता है। अब अपॉर्चुनिटी नए क्षेत्र का अध्ययन शुरू करने जा रहा है, जिसका नाम ‘केप यॉर्क’ रखा गया है। मिशन के मुख्य जांचकर्ता और न्यूयार्क के इथाका स्थित कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से जुड़े स्टीव स्क्वायरेज ने कहा कि दरार वाली चट्टान ‘एस्पेरेनस’ की जांच में ऐसे सबूत मिलते हैं, जो संकेत देते हैं कि कभी लाल ग्रह में नमी वाला वातावरण था, जो जीवन के लिए जरूरी होता है। स्टीव स्क्वायरेज ने बताया ‘एस्पेरेनस’ इतना महत्वपूर्ण था कि इसके अध्ययन के लिए हमने कई सप्ताह लगाए। पसाडेना स्थित नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के मिशन के इंजीनियरों ने ‘सोलेंडर प्वॉइंट’ की ओर अभियान शुरू करने के लिए इस सप्ताह की समय सीमा तय की थी। टीम की योजना है कि मंगल पर अगली सर्दियों के दौरान अपॉर्चुनिटी सोलेंडर प्वॉइंट पर काम करे। स्टोनी ब्रुक स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी आॅफ न्यूयॉर्क के स्कॉट मैक्लेनन ने कहा ‘एस्पेरेन्स’ की खास बात यह है कि वहां न केवल मिट्टी के खनिज बनाने वाली प्रतिक्रियाओं (रिएक्शन्स) के लिए, बल्कि इन प्रतिक्रियाओं के कारण अलग हुए आयनों को वहां से हटाने के लिए भी पर्याप्त पानी था। इसीलिए अपॉर्चुनिटी यह बदलाव साफ देख सकता था। अपॉर्चुनिटी नौ साल से मंगल की सतह पर है और अब तक उसने जितनी भी चट्टानों का अध्ययन किया है, एस्पेरेन्स उन सबसे अलग है। इसमें अल्यूमिनियम और सिलिका की बहुतायत है और कैल्सियम तथा आयरन खनिज कम हैं।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:02 PM
अपॉर्चुनिटी ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकार्ड

वाशिंगटन। नासा के प्रसिद्ध ‘अपॉर्चुनिटी’ रोवर ने मंगल ग्रह की नौ वर्ष लंबी और कठिन यात्रा पूरी करके सबसे अधिक परग्रही दूरी तय करने का नासा का 40 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2004 में इस लाल ग्रह पर उतरने वाला यह छह पहिए का रोबोट तब से 35.760 किलोमीटर की रिकार्ड दूरी तय कर चुका है। इससे पहले दिसंबर 1972 मेें चांद पर गए अंतरिक्ष यान अपोलो 17 के यात्री यूजीन कर्नन और हैरिसन श्मिट ने यहां तीन दिनों के दौरान अपने रोविंग वाहन से 19.3 नॉटिकल मील या 35.744 किलोमीटर की दूरी तय की थी। अपॉर्चुनिटी द्वारा कायम किए गए इस नए रिकार्ड से पहले पृथ्वी के बाहर किसी अन्य ग्रह पर नासा के वाहन द्वारा तय की गई यह सबसे अधिक दूरी थी। हालांकि किसी दूसरे ग्रह पर सबसे ज्यादा दूरी तक सफर तय करने का अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड सोवियत संघ के रिमोट संचालित रोवर लूनोखोड 2 के नाम है, जिसने वर्ष 1973 में चंद्रमा पर 37 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:03 PM
पाक में वरिष्ठ नेता जेहरा की गोली मारकर हत्या

कराची। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की संस्थापक सदस्य जेहरा शाहिद हुसैन की यहां उनके घर के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कराची के एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले पुनमर्तदान से एक दिन पहले यह घटना हुई। डिफेंस फेज चार इलाके में कल रात 60 वर्षीय जेहरा को दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। जेहरा को पार्टी कार्यकर्ता मां समान मानते थे। वह पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की सदस्य और सिंध शाखा की उपाध्यक्ष थीं। हत्या के उद्देश्य का अभी पता नहीं चला है। हत्यारे घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने जियो न्यूज को बताया कि हमलावरों ने जेहरा के घर के दरवाजे के सामने जेहरा पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जाहिर तौर पर वह वहां उन्हें ही निशाना बनाने आए थे। पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ और अन्य पार्टियों ने 11 मई को मतदान के दौरान धांधली होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां पुन: मतदान का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि जेहरा पर हमले का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के कार्यकर्ताओं ने तत्काल नेशनल मेडिकल सेंटर को घेर लिया था, जहां जेहरा को इलाज के लिए लाया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह दो पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रहे हैं कि क्या यह लक्षित हत्या थी या लूटपाट की कोशिश में लुटेरों ने जेहरा की जान ली।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:04 PM
इमरान ने एमक्यूएम को जिम्मेदार ठहराया

कराची। इमरान खान ने जेहरा की हत्या के लिए सीधे मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के प्रमुख को जिम्मेदार बताया है। इमरान ने अस्पताल से जारी एक बयान में कहा कि मैं इस हत्या के लिए सीधे अल्ताफ हुसैन को जिम्मेदार ठहराता हूं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के कार्यकर्ताओं और नेताओं को सार्वजनिक प्रसारकों के जरिये खुलेआम धमकी दी थी। चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुए इमरान का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इमरान ने कहा कि एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन 11 मई को हुए चुनावों के बाद से ही उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ धमकी भरे बयान देते रहे हैं। इमरान ने ब्रिटिश सरकार को भी जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मार डालने की खुलेआम धमकी देने के बाद उन्होंने अल्ताफ हुसैन के खिलाफ कार्रवाई के लिए ब्रिटेन को चेताया था। हुसैन 1993 से लंदन में आत्मनिर्वासन में रह रहे हैं। घटना के बाद एमक्यूएम प्रमुख ने अपने आप ही एक बयान जारी कर हत्या की निंदा की और सरकार से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:05 PM
भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट कर मार डाला, दो घायल हुए

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला और देह व्यापार करने वाली एक महिला सहित दो को घायल कर दिया। दैनिक अखबार ‘डॉन’ में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि इन तीनों को लोगों ने इस्लामाबाद के बाहर स्थित गोलरा इलाके में एक मकान में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था। अखबार के अनुसार, पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने देह व्यापार करने वाली महिला को भाड़े पर लिया और अपने दोस्त के घर ले गया। लोगों ने इस व्यक्ति को देखा और मकान के बाहर इकट्ठा हो गए। दरवाजा तोड़ने पर महिला और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। करीब 20 से अधिक लोगों ने तीनों को लोहे की छड़ों और लाठियों से पीटा। बाद में तीनों को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे और वहां इन्हें छोड़ कर चले गए। अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। देह व्यापार करने वाली महिला की हालत गंभीर बताई जाती है। दूसरे व्यक्ति की हालत स्थिर है। पुलिस ने हमले के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:06 PM
नवाज को कियानी की सलाह
भारत से रिश्तों पर सावधानी से बढ़ें आगे

इस्लामाबाद। भारत के साथ रिश्तों को लेकर नवाज शरीफ की सकरात्मक टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में शक्तिशाली सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी ने पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्री को इस दिशा में बेहद सतर्कता के साथ धीरे-धीरे कदम उठाने की सलाह दी है। पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से कल लाहौर में उनके भाई शाहबाज शरीफ के घर पर मुलाकात के दौरान कियानी ने रिकार्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे शरीफ को यह सुझाव दिया। 11 मई के आम चुनाव में पार्टी की जीत के बाद कियानी ने शरीफ को यह मशविरा दिया है। द न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कियानी चाहते हैं कि नई सरकार भारत के साथ रिश्तों को सुधारने में धीरे-धीरे और बेहद चौकसी के साथ आगे बढ़े, क्योंकि केवल इसी से ‘क्षेत्र में स्थायी शांति की ओर बढ़ा जा सकता है।’ रिपोर्ट में कहा गया है, मुलाकात में कियानी ने यह सुनिश्चित किया कि शरीफ ‘पिछले एक दशक के दौरान हुए घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान भारत के सम्बंधों के लिहाज से वास्तविक जमीनी हालात जान लें’, क्योंकि सत्ता से दूर रहने के कारण शरीफ को इसका सीधा अनुभव नहीं रहा है। कियानी की नजर में पाकिस्तान और भारत के बीच सम्बंध प्रधानमंत्री के रूप में शरीफ के पिछले कार्यकाल के बाद से ‘पिछले कई सालों में पैदा हुई भू-राजनीतिक चुनौतियों को सुलझाने के लिए एक व्यापक रणनीति की मांग करते हैं।’ दोनों के बीच इस मुलाकात के सम्बंध में पीएमएल-एन और सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। चुनाव से पूर्व शरीफ ने भारत के साथ सम्बंधों को लेकर आश्चर्यजनक रूप से कई सकारात्मक बयान दिए थे, जिनके बारे में कुछ पक्षों को लग रहा है कि हो सकता है, ये बयान सेना को नागवार गुजरे हों। पीएमएल-एन प्रमुख ने कहा था कि वह 1999 में तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ द्वारा बाधित भारत-पाकिस्तान शांति प्रक्रिया को बहाल करने के इच्छुक हैं। मुशर्रफ ने सैन्य तख्तापलट के जरिए शरीफ को बेदखल कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कियानी ने आम चुनाव में पीएमएल-एन की सफलता पर बधाई देने के लिए शरीफ से मुलाकात की थी और इस दौरान ‘लगभग सभी राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर’ अनौपचारिक वार्ता हुई। उन्होंने शरीफ को सूचित किया कि नए प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रिमंडल को शपथग्रहण के बाद सभी महत्वपूर्ण आंतरिक और बाहरी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर जानकारी दी जाएगी। कियानी के हवाले से कहा गया, सशस्त्र सुरक्षा बल ‘पूरी तरह लोकतांत्रिक सरकार के साथ हैं।’ समझा जाता है कि कियानी ने सशस्त्र बलों और सरकार को समान स्तर पर लाए जाने की जरूरत पर बल दिया, क्योंकि पाकिस्तान के समक्ष मौजूद चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए ‘राष्ट्र के दो महत्वपूर्ण स्तंभों के बीच समरसता की जरूरत है।’ उन्होंने अफगानिस्तान के हालात तथा इस मुद्दे पर नई सरकार का इंतजार कर रही चुनौतियों पर भी चर्चा की। समझा जाता है कि सेना प्रमुख ने कहा कि वर्ष 2014 में अमेरिका और उसके सहयोगी बलों की अफगानिस्तान से वापसी का निश्चित रूप से नई सरकार पर असर पड़ेगा और पाकिस्तान को इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए, खासतौर से अमेरिका की वापसी के समय उभरने वाले मुद्दों से निपटने में। आतंरिक खतरों के बारे में कियानी ने कहा कि उनके हिसाब से आतंकवाद एक गंभीर मुद्दा है जिसे ‘सभी संघीय इकाइयों के बीच पूर्ण समरसता के साथ सावधानी से निपटाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि यह काफी कुछ संघीय सरकार पर निर्भर करेगा कि वह खंडित जानादेश के बावजूद सभी प्रांतों के साथ ठोस सम्बंध बनाने की दिशा में किस प्रकार आगे बढ़ती है। कियानी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और कराची पर बहुत अधिक ध्यान दिए जाने और सभी स्तरों पर तनाव को कम करने के लिए ईमानदारीपूर्ण प्रयास बेहद जरूरी हैं। बताया जाता है कि उन्होंने कहा, इसके लिए ठोस प्रयास वक्त की जरूरत है तथा सभी संस्थानों को सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए पूर्ण आपसी समझ को अपनाने की आवश्यकता है। समझा जाता है कि शरीफ ने सेना प्रमुख को आश्वासन दिया कि पीएमएल-एन सरकार देश के समक्ष मौजूदा मुद्दों को सुलझाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:09 PM
भारत-अमेरिका वार्ता के एजेंडा में आतंकवाद शामिल

नई दिल्ली। गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे और उनकी अमेरिकी समकक्ष के बीच कल से वाशिंगटन में शुरू हो रही भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा बातचीत के एजेंडा में लश्कर ए तैयबा और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से खतरा, गैरकानूनी वित्त पोषण और अंतरराष्ट्रीय अपराध शामिल रहेंगे। आज सुबह अमेरिका रवाना हुए शिंदे अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनट नेपोलिटानो के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पूर्ण अधिवेशन बाचतीत में साइबर सुरक्षा, नकली नोट, गैरकानूनी वित्तपोषण जैसी चुनौतियां और अपराधों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनमें गृह सचिव आर. के. सिंह और अगले गृह सचिव अनिल गोस्वामी भी शामिल हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान शिंदे बोस्टन में उस स्थान पर भी जाएंगे, जहां हाल ही में एक मैराथन के दौरान बम विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। दोनों देशों द्वारा मौजूदा तंत्रों का जायजा लिए जाने की संभावना है। इन तंत्रों में आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त कार्य समूह और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग सम्बंधी पहल आदि शामिल हैं। दोनों नेता इस बात पर भी विचार-विमर्श करेंगे कि किस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में एजेंसियों के बीच संपर्क को और बढ़ाया जाए। इन क्षेत्रों में खुफिया जानकारी साझा करना, सूचना का आदान प्रदान करना, आतंकवाद से जुड़े आंकड़ों तक पहुंच और उन्हें साझा किया जाना, परिवहन और आधारभूत ढांचा की सुरक्षा और व्यापार शामिल हैं। गृह मंत्री एफबीआई निदेशक राबर्ट म्यूलर और अमेरिकी अटार्नी जनरल एरिक होल्डर से भी मिलेंगे।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:09 PM
भाजपा की सुराज यात्रा के चौथे चरण का पहला दौर आज से

जयपुर। भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा चौथे चरण में सोमवार से अजमेर संभाग में शुरू होगी। प्रदेश प्रवक्ता कैलाशनाथ भट्ट ने बताया कि सुराज संकल्प यात्रा अजमेर संभाग में दो हिस्सों में होगी। अजमेर संभाग के पहले भाग में यात्रा 20 मई से टोंक जिले में स्थित श्री डिग्गी कल्याण मंदिर में दर्शन के बाद शुरू होगी, जिसका समापन 24 मई को होगा। भट्ट के अनुसार चौथे चरण के पहले भाग में यात्रा 5 दिन में लगभग 560 किमी की दूरी तय कर दो जिलों टोंक के 4 व भीलवाड़ा के 7 विधानसभा क्षेत्रों में होकर गुजरेगी, जिसमें 11 स्थानों पर वसुंधरा राजे की जनसभाएं होंगी। वसुंधरा राजे 20 मई को डिग्गी स्थित श्री कल्याण धणी के दर्शन के बाद मालपुरा विधानसभा में पिननी और इसके बाद निवाई व टोंक, 21 मई को देवली, 22 मई को भीलवाड़ा के जहाजपुर, मांडलगढ़ विधानसभा में बीगोद व शाहपुरा में जनसभा करेंगी। 23 मई को गुलाबपुरा व भीलवाड़ा तथा 24 मई को गंगापुर, मांडल इलाके के करेड़ा एवं इसके बाद आसींद में जनसभा से चौथे चरण की यात्रा के पहले भाग का समापन होगा।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:10 PM
गहलोत ने भाजपा के पाले में उछाली गेंद

जयपुर। कटारिया प्रकरण में बार-बार मुख्यमंत्री एवं सीबीआई पर आरोप लगा रही भाजपा को गहलोत ने रविवार को पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। गहलोत ने इस मामले में गेंद अब भाजपा के पाले में ही उछाल दी है। उदयपुर संभाग में कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू करने से पहले गहलोत ने वहां मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के ही नेता कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे ने तिकड़म कर कटारिया को सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में फंसाया है। गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा को कभी भी कटारिया से किसी तरह की सहानुभूति नहीं रही। जब उनकी सरकार थी तो तत्कालीन मंत्री कटारिया को उन्होंने ही जमीन के मामलों में बदनाम किया। फिर कटारिया जब यात्रा निकालने लगे तो उन्हें धमकाया। साथ ही अपने नेताओं को यहां तक धमकी दी कि कटारिया ने यात्रा निकाली तो वे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी, पार्टी छोड़ देंगी। गहलोत ने कहा कि जब वसुंधरा अपनी पार्टी की नहीं हुई तो वह जनता की कैसे होगी? अब इन्हीं के लोग कह रहे हैं कि वसुंधरा ने ही कटारिया को तिकड़म करके फंसाया है।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:11 PM
मानसून सत्र में वक्फ विधेयक पारित कराने की पूरी कोशिश करेगी सरकार

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान ने पिछले दिनों समाप्त हुए बजट सत्र में ‘वक्फ संशोधन विधेयक-2010’ के पारित नहीं होने पर ‘अफसोस’ जाहिर करते हुए कहा है कि वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और आय को बढ़ाने के मकसद से लाए जा रहे इस विधेयक को वह आगामी मानसून सत्र में पारित कराने की पूरी कोशिश करेंगे। रहमान खान ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि वक्फ विधेयक और दूसरे महत्वपूर्ण विधेयकों को बजट सत्र में पारित नहीं कराने दिया गया। हमारी पूरी कोशिश होगी कि वक्फ विधेयक को मानसून सत्र में पारित कराया जाए। संसद की प्रवर समिति और विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से की गई ज्यादातर सिफारिशों को शामिल करने के बाद विधेयक के प्रारूप को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया था तथा इसी साल फरवरी में कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी थी, परंतु संसद की कार्यवाही नहीं चल पाने के कारण इस विधेयक को बजट सत्र में पारित नहीं कराया जा सका। वक्फ संशोधन विधेयक को 27 अप्रेल, 2010 को लोकसभा में पेश किया गया था और 7 मई, 2010 को इसे संसद के निचले सदन ने पारित भी कर दिया, परंतु आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और कुछ दूसरे मुस्लिम संगठनों की आपत्तियों के बाद इसे प्रवर समिति के पास भेज दिया गया। रहमान खान ने कहा कि प्रवर समिति और मुस्लिम संगठनों की ओर से की गई ज्यादातर सिफारिशों को शामिल करने के बाद विधेयक को कैबिनेट के पास भेजा गया था। हमें उम्मीद थी कि बजट सत्र में इसे पारित करा लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में बीते कई महीनों से खाली पड़े तीन सदस्यों के पदों को भरने के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों का चयन लगभग पूरा हो गया है। कुछ प्रक्रियाएं बची हैं जिनमें समय लग रहा है। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सदस्यों के चयन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अल्पसंख्यक आयोग में मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध समुदायों के सदस्यों के पद बीते कई महीनों से खाली पड़े हैं। प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम और दूसरी महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन को प्रभावी बनाने के लिए मंत्रालय जल्द ही अपनी निगरानी समितियां गठित करने वाला है। मंत्री ने कहा कि जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी समितियों का गठन जल्द कर दिया जाएगा। राज्यों के स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन में परेशानी रही है। हम इस परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:11 PM
पूर्वोत्तर के नौ पर्वतारोहियों ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

इटानगर। पूर्वोत्तर भारत के नौ और पर्वतारोहियों ने माउंट एवरेस्ट पर अपने कदम रखे और वहां तिरंगा फहराया। इन पर्वतारोहियों को यह उपलब्धि शनिवार को हासिल हुई। अरुणाचल माउंटेनियरिंग एंड एडवेन्चर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एएमएएसए) के अध्यक्ष सेरिंग वांगे ने यहां बताया कि छह पर्वतारोहियों ने शुक्रवार की रात आठ बजे साउथ कोल से चढ़ाई शुरू की और पूरी रात आगे बढ़ते रहे। नेपाली मानक समयानुसार, कल सुबह पांच बज कर 50 मिनट पर वह शिखर पर पहुंच गए। इन पर्वतारोहियों के नाम अंशु जामसेनपा (अरुणाचल प्रदेश), तरूण सैकिया (असम), डेविड जोमनगैहा (मिजोरम), वांगशुक माइरथांग (मेघालय), काजी शेरपा (सिक्किम) और नैमेराकपम चिंगखेनगनबा (मणिपुर) हैं। केवल 16 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह कर ये लोग सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोही बन गए। इससे पहले, शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के नीमा लामा, मणिपुर की बिद्यापति देवी और सिक्किम के आनंद गुरूंग ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर कदम रखा था। अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेनपा अभियान दल की उपनेता थीं और वह ऐसी पहली भारतीय महिला बन गई, जो इस शिखर पर तीन बार चढ चुकी हैं। केवल दस दिन में दो बार इस शिखर पर चढ़ने वाली अंशु एकमात्र ऐसी महिला हैं, जो एक मां भी हैं। इन पर्वतारोहियों ने 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं और प्रतिकूल मौसम के बीच शिखर की राह तय की और उस पर कदम रखा। पर्वतारोही मनीष डेका (असम) और अथोकपम रॉबर्ट (मणिपुर) को साउथ कोल यानी 26,000 फुट की ऊंचाई पर अपना अभियान रोकना पड़ा था, क्योंकि पर्वतारोही वारिबम जेम्स (मणिपुर) की तबियत अचानक खराब हो गई थी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 20 मार्च को अब तक के पहले पूर्वोत्तर माउंट एवरेस्ट अभियान की झंडी दिखा कर शुरुआत की थी।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:12 PM
अंबानी की सुरक्षा : सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की सुरक्षा का दायित्व हाल ही में लेने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने दस्ते को स्थानीय तार्किक सहयोग के बिना, कारोबारी जगत की इस जानी-मानी हस्ती को ‘फूल प्रूफ’ जेड श्रेणी की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर चिंता जताई है। अर्द्धसैनिक बल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर अंबानी पर हमला होने की स्थिति में उन सीमाओं के बारे में बताया है, जिनका उसके जवानों को सामना करना पड़ सकता है। अंबानी को वीआईपी सुरक्षा दी जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ चाहता है कि गृह मंत्रालय तत्काल कदम उठाए और देश के सभी राज्यों को सूचित करे कि जब जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हस्तियां उनके अधिकार क्षेत्र में पहुंचें, तो उन्हें स्थानीय पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उनके अनुसार, बल यह भी चाहता है कि स्थानीय खुफिया और स्थल विशेष (टोपोग्राफी) के बारे में आंकड़े, वीआईपी सुरक्षा प्राप्त हस्ती के साथ जाने वाले उसके 28 सदस्यीय दस्ते को मुहैया कराए जाएं। सीआरपीएफ ने हाल ही में अपने कमांडो का एक दस्ता अंबानी की सुरक्षा के लिए तैनात किया है। अंबानी को खतरे का विश्लेषण करने के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। बल का कहना है कि अंबानी की सुरक्षा के लिए तैनात उसके दस्ते में देश के विभिन्न भागों से आए कमांडो शामिल हैं और हर बार उन्हें बचाव के रास्तों की या मुंंबई अथवा कोलकाता जैसी किसी ऐसी जगह के खतरे की आशंका की जानकारी नहीं होती, जहां वह अतिविशिष्ट व्यक्ति जा रहा है। सीआरपीएफ ने अंबानी के संदर्भ में इस व्यवस्था की अधिसूचना के लिए कहा है। साथ ही बल ने जेड श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले नए लोगों के लिए भी ऐसी ही सुविधा मुहैया कराने को कहा है। बल ने हाल ही में जेड श्रेणी के तहत मीडिया जगत की हस्ती और पूर्व संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मातंग सिंह की सुरक्षा का दायित्व भी लिया है। अंबानी के साथ ही सीआरपीएफ ने पहली बार किसी निजी व्यक्ति को उसी तरह की सुरक्षा प्रदान की है, जैसी सुरक्षा वह जम्मू कश्मीर और पंजाब में सरकार के पदाधिकारियों को देता है। अंबानी अपनी सुरक्षा का खर्च स्वयं वहन करेंगे। यह खर्च करीब 15 से 16 लाख रूपये प्रतिमाह का होगा। जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत अंबानी के साथ अत्याधुनिक हथियारों वाले कमांडो पायलट कार में और पीछे वाली गाड़ियों में रहेंगे। ये कमांडो मुंबई में और देश के किसी भी हिस्से में अंबानी को हर समय बेहद नजदीक से सुरक्षा प्रदान करेंगे। पूर्व में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक विश्लेषण के बाद सिफारिश की थी कि अंबानी को 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी किया और सीआरपीएफ को इसका जिम्मा लेने को कहा। सीआरपीएफ ने उत्तर प्रदेश स्थित अपनी बटालियन के 28 जवानों को इस कार्य के लिए चुना। कुछ समय पहले अंबानी के कार्यालय ने मुंबई पुलिस को धमकी भरे पत्रों की जानकारी दी थी। ये पत्र कथित तौर पर आतंकी समूह इंडियन मुजाहिदीन की ओर से लिखे गए थे।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:13 PM
अदालत ने की मजिस्ट्रेट की खिंचाई
वायुसेना एवं सेना प्रमुख को किया था तलब

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने चेक बाउंस के एक मामले में बचाव पक्ष के गवाह के रूप में वायुसेना और सेना के प्रमुखों को समन जारी करने पर एक मजिस्ट्रेट की खिंचाई की। अदालत ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने बस तकनीकी आधार पर ऐसा किया और उन्होंने ‘दिमाग नहीं लगाया’। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर. के. गौबा ने वायुसेना के एक निजी चेक बाउंस मामले में सेना के दो अंगों (थल सेना एवं वायुसेना) के प्रमुखों को तलब किये जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बचाव पक्ष के जिस गवाह की पेशी जरूरी बताई गई है, वह सेना मुख्यालय का महज एक अधिकारी हो सकता था, लेकिन यह बात समझ से परे है कि वायुसेना प्रमुख की पेशी के लिए समन क्यों जारी किया गया। अदालत ने कहा कि इसका भी कोई तुक नहीं है कि क्यों सेना प्रमुख को समन जारी किया गया, जबकि सेना मुख्यालय के पूर्व वायुसेना अधिकारी दिलावर सिंह के इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वैसे भी दिलावर सिंह वायुसेना के कर्मचारी रहे थे। अदालत चेक बाउंस मामले में मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ समीक्षा याचिका की सुनवाई कर रही थी। दिलावर सिंह ने वीरपाल सिंह नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ 2003 में चेक बाउंस का मामला दर्ज किया गया था। वीरपाल ने उन्हें अपने बचाव में गवाही का और मौका नहीं दिए जाने पर मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है। मजिस्ट्रेट के बार-बार समन जारी किए जाने पर भी गवाह नहीं पेश किए गए थे। सुनवाई में देरी करने को लेकर वीरपाल पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। दिलावर ने आरोप लगाया था कि वीरपाल ने उन्हें 15.05 लाख रुपए का जो चेक जारी किया था, वह उनके खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने पर बाउंस हो गया। वीरपाल ने ऐसा कोई चेक जारी किए जाने से इन्कार किया। मई, 2008 में वीरपाल ने अपने बचाव में गवाह पेश करने की मांग की और ‘अधिकारी-लिपिक, सेना प्रमुख, सेना मुख्यालय, सेना भवन’ नाम से समन जारी किए गए। इस समन पर कोई भी गवाह पेश नहीं हुआ। समीक्षा याचिका पर सुनवाई के दौरान वीरापाल ने कहा कि ‘रिकार्ड लिपिक, वायुसेना प्रमुख, वायुसेना मुख्यालय’ से वायुसेना से दिलावर की बर्खास्तगी के बारे में कुछ रिकार्ड पेश करने की उम्मीद की जा सकती है। न्यायाधीश इस दलील से संतुष्ट नजर नहीं आए और कहा कि मजिस्ट्रेट ने प्रासंगिकता के सवाल पर दिमाग नहीं लगाया और इस तरह के मामले में, इस तरह का सवाल कि दिलावर सिंह ने क्यों वायुसेना की सेवा छोड़ दी, पूरी तरह अप्रासंगिक है।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:23 PM
बंदरगाह क्षमता विस्तार योजना ‘दूर की कौड़ी’ : समिति

नई दिल्ली। देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों की अपनी क्षमता को 2017 तक बढ़ाकर 122.92 करोड़ टन पर पहुंचाने की योजना को एक संसदीय समिति ने ‘दूर की कौड़ी’ करार दिया है। परिवहन, पर्यटन तथा संस्कृति पर स्थायी समिति ने कहा है कि ज्यादातर क्षमता विस्तार निजी बंदरगाहों द्वारा किया जा रहा है, जबकि प्रमुख बंदरगाहों का क्षमता विस्तार बहुत अधिक नहीं है। फिलहाल देश के प्रमुख बंदरगाहों की क्षमता सिर्फ 69.65 करोड़ टन की है और सालाना क्षमता विस्तार अनुपात सिर्फ 6.65 फीसद है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद सीताराम येचुरी की अध्यक्षता वाली समिति का विचार है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में बंदरगाहों की क्षमता को बढ़ाकर 122.92 करोड़ टन पर पहुंचाने का लक्ष्य दूर की कौड़ी नजर आता है। देश के 12 प्रमुख बंदरगाह कोलकाता (हल्दिया), पारादीप, विशाखापट्टनम, चेन्नई, एन्नोर, तूतिकोरिन, कोचिन, न्यू मेंगलूर, मरमुगाव, मुंबई, जवाहरलाल नेहरू तथा कांडला 11वीं योजना में भी 101.65 करोड़ टन का क्षमता का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए थे। गैर प्रमुख बंदरगाहों की क्षमता 2011-12 में 40 करोड़ टन थी, जो अब 60 करोड़ टन है। समिति ने 2020 तक प्रमुख और गैर प्रमुख बंदरगाहों द्वारा 313 करोड़ टन ढुलाई क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को तय करने के आधार पर भी सवाल उठाया है। समिति ने कहा कि उसे यह नहीं पता कि किस तरह से 2010-20 का मैरिटाइम एजेंडा तय किया गया है। समिति ने इसके साथ की कई प्रमुख बंदरगाहों पर यातायात की नकारात्मक वृद्धि पर चिंता जताई है। समिति ने कहा कि यह अच्छा रुख नहीं है, खासकर यह देखते हुए कि बंदरगाह इस समय क्षमता विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:24 PM
कुडनकुलम संयन्त्र पूरी तरह सुरक्षित
एनपीसीआईएल ने वैज्ञानिकों को फिर आश्वस्त किया

नई दिल्ली। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएनपीपी) की सुरक्षा पर चिंता जताने वाले वैज्ञानिकों के एक समूह को फिर आश्वस्त किया है कि वहां स्थापित सभी उपकरणों की गुणवत्ता की कई चरणों में जांच की गई है। तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों को 60 वैज्ञानिकों ने पत्र लिखकर केएनपीपी में इस्तेमाल तत्वों और उपकरणों की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई थी। इन वैज्ञानिकों में से अधिकतर सरकार संचालित अनुसंधान संस्थानों से हैं। एनपीसीआईएल ने कहा कि सुरक्षा मानकों की गुणवत्ता को परखने के लिए केएनपीपी में स्थापित कलपुर्जों और उपकरणों की कई चरणों में अच्छी तरह रासायनिक, यांत्रिक, रेडियोग्राफी, अल्ट्रासोनिक आदि जांच की गई है और इनमें इन्हें सही साबित और प्रमाणित किया गया है। इसने कहा कि केएनपीपी इकाइयों में इसके संचालन के दौरान रिएक्टर प्रेशर वेसल (आरपीवी) के निरीक्षण के लिए उचित डिजाइन प्रावधान हैं। एनपीसीआईएल के कार्यकारी निदेशक नलिनीश नगाइच ने सभी 60 वैज्ञानिकों को अलग-अलग लिखे पत्रों में यह स्पष्टीकरण दिया है। इन वैज्ञानिकों ने केएनपीपी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, जो अगले महीने से शुरू होना है। उन्होंने कहा कि संचालन के दौरान आरपीवी और भीतरी हिस्सों तथा अन्य तत्वों का समय-समय पर निरीक्षण जरूरी नियामक जरूरत है और संयन्त्र संचालन का अंदरूनी हिस्सा है। नलिनीश नगाइच ने कहा कि स्वचालित तथा रिमोट संचालित निरीक्षण उपकरणों के जरिए जांच करने की उचित व्यवस्था की गई है। वैज्ञानिकों ने तर्क दिया था कि एक बार रिएक्टर के शुरू हो जाने पर आरपीवी के अंदर लगे घटकों का उच्च विकिरण क्षेत्र की वजह से निरीक्षण संभव नहीं हो पाएगा। नगाइच ने कहा कि एकीकृत जांच के दौरान खराब पाए गए चार वाल्व पहले ही बदले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता परीक्षण के लिए तय मानकों के अनुरूप आरपीवी और इसके अंदर लगे घटकों सहित कुडनकुलम संयन्त्र के कलपुर्जे और उपकरणों की गुणवत्ता एवं प्रदर्शन की जांच, सामग्री चयन, विनिर्माण तथा स्थापना जैसे विभिन्न चरणों में की गई है। वैज्ञानिकों ने अपने तर्क में कहा था कि केएनपीपी के संदर्भ में सुरक्षा चिंताएं रूसी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में जिओ पोडोस्क के क्रय निदेशक सर्गेई शुतोव की गिरफ्तारी के बाद और बढ़ जाती हैं। शुतोव को कलपुर्जा के निर्माण के लिए घटिया एवं सस्ता स्टील खरीदने के लिए भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चिंता प्रकट करने वालों में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, मुम्बई एवं मद्रास आईआईटी, टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च और हरीश चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा अन्य संस्थानों के वैज्ञानिक शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:24 PM
‘सौर परियोजनाओं के लिए स्थानीय कलपुर्जों के नियम निष्प्रभावी’

नई दिल्ली। सौर परियोजनाओं के लिए स्थानीय कलपुर्जे संबंधी नियमों को निष्प्रभावी बताते हुए सोलर गियर बनाने वाली कंपनी फर्स्ट सोलर ने कहा है कि स्थानीय उद्योग को प्रोत्साहन देने का सबसे अच्छा तरीका, तेज मांग के साथ एक पारदर्शी बाजार का निर्माण करना है। अमेरिकी कंपनी फर्स्ट सोलर का यह बयान ऐेसे समय में आया है जब अमेरिका ने अपने उत्पादों के खिलाफ भारत के राष्ट्रीय सौर मिशन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए उसे विश्व व्यापार संगठन :डब्ल्यूटीओ: में घसीटा है। फर्स्ट सोलर ने भारत में 360 मेगावाट से अधिक की स्थापित सौर बिजली उत्पादन क्षमता के लिए उपकरणों की आपूर्ति की है। फर्स्ट सोलर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स ए. ह्यूजेस ने एक भेंटवार्ता में प्रेट्र को बताया, ‘आमतौर पर हमारा विचार है कि स्थानीय उद्योग को प्रोत्साहित करने में स्थानीय कल..पुर्जे की आवश्यकता वाले नियम निष्प्रभावी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘स्थानीय उद्योग को प्रोत्साहित करने का सबसे अच्छा तरीका एक पारदर्शी बाजार का निर्माण करना और मांग को प्रोत्साहित करना है।’ उल्लेखनीय है कि भारत फर्स्ट सोलर के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत है।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:26 PM
दिल्ली पहुंचे चीनी प्रधानमंत्री ली
विवादित मुद्दों पर मनमोहन सिंह के साथ करेंगे बात

नई दिल्ली। चीन के प्रधानमंत्री ली अपनी चार दिन की भारत यात्रा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली पहुंच गए। प्रधानमंत्री बनने के बाद ली की यह पहली विदेश यात्रा है। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। मेहमान नेता का राष्ट्रपति भवन मे रस्मी स्वागत किया जाएगा तथा वह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। ली19 मई से 27 मई तक भारत, पाकिस्तान, स्विट्जरलैंड और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। अपनी भारत यात्रा के दौरान मेहमान नेता प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ सोमवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ तथा सीमा पर तकरार के मुद्दों पर भी दोनों नेता चर्चा करेंगे, जिसके बाद द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के कई करारों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत यहां आने के उनके कदम को भारत काफी सम्मान देता है और ऐसी उच्चस्तरीय वार्ताओं का उद्देश्य आपसी समझ और भरोसे में वृद्धि करना तथा एक दूसरे की चिंताओं के प्रति ‘संवेदनशीलता प्रदर्शित’ करना है। ली के कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेता कल उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच सीमा, जल और आर्थिक सम्बंधों के तहत बाजार पहुंच जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर मतभेद रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के विशिष्ट मुद्दों के बारे में संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) गौतम बमबावले ने कहा कि एजेंडा में सब कुछ शामिल है। बमबावले ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री इन विषयों के बारे में बातचीत करेंगे। चूंकि यह (घुसपैठ) हाल की घटना है इस पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र में यथास्थिति कायम रखे जाने की सहमति के उल्लंघन पर भी बातचीत होगी और भारत इस बात पर जोर देगा कि भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति से बचा जा सके। दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के अगले कुछ महीनों में मिलने का कार्यक्रम है।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:31 PM
संप्रग के राष्ट्रीय एजेंडे का हिस्सा है तेलंगाना : चाको

नई दिल्ली। तेलंगाना की समस्या को संप्रग के राष्ट्रीय एजेंडे का अहम हिस्सा बताते हुए कांग्रेस नेता पी. सी. चाको ने आज कहा कि पार्टी उस क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से पूरी तरह अवगत है और मौजूदा विचार विमर्श की प्रक्रिया जैसे ही पूरी हो जाएगी, फैसला किया जाएगा। चाको ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर कल की गई उनकी एक टिप्पणी को गलत समझा गया और उसे इस तरह से रखा गया, जैसे यह मुद्दा संप्र्रग के एजेंडे का हिस्सा ही नहीं हो। उन्होंने कहा कि तेलंगाना पूरी तरह संप्रग के एजेंडे का हिस्सा है और उचित समय पर इस बारे में फैसला किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के लोगों की भावनाओं से वाकिफ है और जैसे ही विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, फैसला किया जाएगा। अपने बयान की व्याख्या करते हुए चाको ने कहा कि वह संप्रग द्वारा अपने घोषणापत्र के अनुरूप पेश किए गए सुधारों और विभिन्न उपलब्धियों को गिनवा रहे थे कि उसी समय तेलंगाना के संबंध में किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि यह घोषणापत्र का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ समाचारपत्रों ने इसे इस तरह से लिया कि तेलंगाना राष्ट्रीय एजेंडे का हिस्सा नहीं है और उसी पर आज उन्होंने यह स्पष्टीकरण जारी किया है।

Dark Saint Alaick
20-05-2013, 12:32 PM
ब्रिटिश संगीतकारों ने पं. रविशंकर को बताया ‘वास्तविक’

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27485&stc=1&d=1369035150

लंदन। ब्रिटेन के दो प्रख्यात संगीतकारों बेंजामिन ब्राइटेन और पीटर पीयर्स ने जाने-माने सितार कलाकार पं. रविशंकर को ‘वास्तविक (संगीतकार)’ कहा था। दोनों संगीतकारों ने जब 1950 के दशक के शुरू में भारतीय कलाकार की प्रस्तुति का आनंद लिया, तो उनके मुंह से निकला ‘द रियल थिंग’। वर्ष 2013 को संगीतकार ब्राइटेन के लिए शताब्दी वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी दौरान मुंबई के ताज होटल के लैटरहेड पर लिखा एक पत्र समारोह के आयोजकों को मिला, जिसमें ब्राइटेन ने रविशंकर की सराहना की है। इस पत्र में ब्राइटेन और आॅपेरा गायक पीयर्स ने लिखा है ‘पूरी तरह वास्तविक (संगीत) का एक घंटा ... अद्भुत। रविशंकर ने रेडियो स्टेशन पर हमें अपना भारतीय संगीत सुनाया ... अत्यंत सुखद अनुभूति ... अविश्वसनीय कौशल और नयापन।’ सफलोक स्थित रेड हाउस में ब्राइटेन और पीयर्स का संग्रहालय बनने जा रहा है। रेड हाउस वह स्थान है, जहां ब्राइटेन और पीयर्स रहते थे और 1957 से उन्होंने अपनी मृत्यु तक संगीत तैयार किया था। ब्राइटेन पीयर्स फाउंडेशन की रेड हाउस परियोजना के लिए ‘यूके हैरिटेज लॉटरी फंड’ (एचएलएफ) ने 14 लाख पाउंड दिए हैं। आठ जून से एल्डेबर्ग स्थित वह जगह भी खोल दी जाएगी, जहां 20 वीं सदी के महान आॅपेरा संगीतकार ब्राइटेन की 100 वीं जयंती मनाई जाएगी। पत्र में उन्होंने मुंबई के होटल से आगरा के ताजमहल तक की यात्रा का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि होटल का बिल देने के बाद हम छोटे विमान में सवार हुए। भारत में टिप बड़ी समस्या है। कई अनजान चेहरे ... कोई जूते साफ करते हैं तो कोई कपड़े, कोई कमरे की सफाई करता है, कोई जलपान लाता है, लेकिन कितनों को टिप दी जाए। एडेलबर्ग में ब्राइटेन का बचपन जिस घर में गुजरा था, उस घर में एक नीली पट्टिका भी लगाई गई है। ब्राइटेन का 1976 में निधन हो गया था। उनका जन्म 22 नवंबर 1913 को 21 किर्कले क्लिफ रोड पर उस मकान में हुआ था, जो अब एक गेस्ट हाउस है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:46 AM
कैरी की यात्रा से पहले शेरमन आएंगी भारत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27587&stc=1&d=1369082765

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्रालय में उप मंत्री वेंडी शेरमन विदेश मंत्री जान कैरी के अगले महीने के दौरे से पहले इस सप्ताह भारत यात्रा पर आएंगी। यह बात एक आधिकारिक बयान में कही गई। विदेश विभाग ने कहा कि शेरमन 24-25 मई को भारत यात्रा पर आएंगी और इस दौरान विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, विदेश सचिव राजन मथाई और अन्य भारतीय अधिकारियों से मिलेंगी और जून में होने वाली रणनीतिक वार्ता से जुड़े द्विपक्षीय क्षेत्रीय मामलों और तैयारी पर चर्चा करेंगे। विदेश विभाग ने कहा शर्मन 25 मई को हैदराबाद जाएंगी, ताकि अमेरिका-भारत आर्थिक सहयोग और नव-प्रवर्तन बढाने की प्रक्रिया में निजी क्षेत्र के उद्यमियों को शामिल किया जा सके। वह इंडोनेशिया से भारत आएंगी, जहां वह अमेरिका-इंडोनेशिया वैश्विक नीति वार्ता में हिस्सा लेंगी और इंडोनेशिया सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से मिलेंगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:46 AM
ज्वालामुखी का गुबार पहुंचा शहर तक

एंकोरेज (अलास्का)। अलास्का के पेवलोफ ज्वालामुखी का गुबार और लावा दूर दूर तक पहुंच गया है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और अंतरराष्ट्रीय विमान वाहकों के लिए उड़ान सम्बंधी कोई खतरा नहीं है। ज्वालामुखी के गुबार की उंचाई कल देर रात 12 बज कर 40 मिनट पर एक सैटेलाइट ने 19,500 फुट नापी। यह ऊंचाई अंतरद्वीपीय विमान के लिए बड़ा खतरा समझी जाने वाली 20,000 फुट की ऊंचाई से कम है। पेवलोफ ज्वालामुखी का वेग धीरे-धीरे कम हो सकता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:47 AM
बम विस्फोटों में 16 की मौत

बगदाद। बगदाद के शिया बहुल पड़ोसी जिलों में पांच कार बम विस्फोट हुए, जिनमें 16 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये विस्फोट आज सुबह बस स्टेशनों और बाहरी बाजारों में हुए। अस्पताल अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर ही बात की, क्योंकि वे लोग मीडिया से बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं थे। दिन में दक्षिणी शहर बासरा में दो कार विस्फोट हुए। इन विस्फोटों में 10 लोग मारे गए और 27 घायल हो गए। इराक में कई हमले हुए हैं। पिछले सप्ताह हुए बम विस्फोटों में सुन्नी और शिया दोनों ही संप्रदायों के नागरिकों को लक्ष्य बनाया गया था। इस खूनी खेल के कारण वर्ष 2006-2007 की सांप्रदायिक हिंसा के लौटने का डर गहरा गया है। इस हिंसा के कारण देश गृहयुद्ध के कगार पर आ गया था।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:47 AM
आत्मघाती हमले में 11 की मौत

मजारे शरीफ (अफगानिस्तान)। उत्तरी अफगानिस्तान में आज एक सरकारी भवन के बाहर एक आत्मघाती हमले में एक स्थानीय वरिष्ठ नेता सहित कम से कम 11 लोग मारे गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस वर्दी पहनकर आए हमलावर ने बगलान प्रांत की राजधानी पुले खुमरी में खुद को उड़ा लिया। बगलान प्रांत के उप पुलिस प्रमुख सादिक मुरादी ने कहा कि पुले खुमरी शहर में प्रांतीय कांसिल भवन के सामने एक आत्मघाती हमला हुआ। प्रांतीय कौंसिल के प्रमुख रसूल मोहसेनी और उनके तीन बॉडीगार्ड सहित कम से कम 11 लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। हमलावर ने मोहसेनी को निशाना बनाया। पुले खुमरी अस्पताल के प्रमुख खलील मुसादेक ने धमाके में मोहसेनी समेत 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। बगलान उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित है लेकिन तालिबान यहां पर अक्सर हमला करते रहते हंै। हमले की किसी ने भी अभी जिम्मेदारी नहीं ली है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:48 AM
पोलियो कार्यकर्ताओं की टीम हमला

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बजाउर कबाइली क्षेत्र में उग्रवादियों ने पोलियो की दवा पिलाने वाले कार्यकर्ताओं के दल पर हमला कर दिया, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। समाचार चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि पोलियो की दवा पिलाने वाले दल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमलावरों ने पोलियो कार्यकर्ताओं की सुरक्षा कर रहे अर्धसैनिक बल के एक कर्मी की हत्या कर दी । पाकिस्तान उन तीन देशों में शामिल है जहां पोलियो अभी भी महामारी है। देश के पश्चिमोत्तर भाग में तालिबान के धड़े ने पिछले दो वर्ष से पोलियो टीकाकरण अभियान को प्रतिबंधित कर रखा है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:48 AM
रूस में भूकंप के तेज झटके

मास्को। रूस मे कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 आंकी गई। भूकंप का केद्र 52.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 160.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 20 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:49 AM
पहले आधिकारिक ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री बनेंगे लंदन के मेजर टिम पीक

लंदन। मेजर टिम पीक ब्रिटेन के पहले आधिकारिक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पांच महीने बिताएंगे। टिम पीक ब्रिटेन के पहले आधिकारिक अंतरिक्ष यात्री हैं। उनसे पहले अंतरिक्ष का सफर करने वाले ब्रिटिश नागरिकों ने या तो अमेरिका की नागरिकता ग्रहण कर ली थी, या वे फिर निजी खर्चे पर यात्रा के लिए गए थे। मेजर पीक 2015 में रूस के अंतरिक्षयान सोयूज से अपनी यात्रा करेंगे।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:51 AM
चीन ने पाक से की ‘मैत्रीपूर्ण’ बातचीत की मांग
चीनी नागरिक की ईशनिंदा कानून में गिरफ्तारी

बीजिंग। चीन ने आज कहा कि वह पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कुरान को कथित रूप से अपवित्र करने पर हिरासत में लिए गए उसके नागरिक के मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार के साथ ‘मैत्रीपूर्ण विचार विमर्श’ के जरिए गौर करने का इच्छुक है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेइ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने सम्बंधित खबरों पर संज्ञान लिया है। वह पीओके में एक बांध के निर्माण का काम करने वाले चीन के एक नागरिक को ऐहतियातन हिरासत में लेने से सम्बंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे। कहा जा रहा है कि इस व्यक्ति पर पवित्र कुरान के अपमान के आरोप में स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। हांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान पड़ोसी मित्र राष्ट्र हैं और हमारा मानना है कि सम्बंधित घटना पर मैत्रीपूर्ण विचार विमर्श के जरिए सही ढंग से गौर किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:51 AM
भारत के राष्ट्रीय गौरव की भावना का सम्मान करे चीन : चीनी मीडिया

बीजिंग। चीनी मीडिया ने ‘भारत के राष्ट्रीय गौरव की भावना’ को समझने और उसका सम्मान करने की वकालत करते हुए कहा है कि अगर भारत एक और जापान या फिलीपीन बन गया तो चीन के ‘आस-पास का वातावरण’ प्रभावित होगा। चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग की भारत यात्रा के अवसर पर चीन के आधिकारिक मीडिया चीन-भारत के सम्बंधों के विश्लेषणों से भरे हुए हैं। एक टैबलॉयड ‘द ग्लोबल टाइम्स’ ने ‘मीडिया हाइप के पार चीन-भारत सम्बंधं’ शीर्षक से अपना संपादकीय लिखा है। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी ने चीनी सेना के घुसपैठ से हाल ही में उत्पन्न मतभेद की पृष्ठभूमि में उसने लिखा है कि ‘द्विपक्षीय सम्बंध में कई कमजोरियां हैं, जिनका बाहर के लोग फायदा उठा सकते हैं। परस्पर विश्वास नहीं होने पर छोटे मतभेदों को भी बढ़ाया जा सकता है।’ चीन की सेना भारत की सीमा में 19 किलोमीटर तक अंदर घुस आई थी। अखबार ने लिखा है कि भारत के राष्ट्रीय गौरव की भावना मजबूत है, लेकिन चीनी समाज उसे समझना नहीं चाहता। चीन के लोगों में भारत के प्रति समझ और सम्मान की कमी है। वे इसे पूर्वाग्रहों और गलत-कल्पनाओं के आधार पर देखते हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ द्वीपोें को लेकर इन दिनों जापान और फिलीपीन के साथ चीन के सम्बंध अच्छे नहीं चल रहे हैं। ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने भारत-चीन सम्बंधों के बारे में लिखा है कि ‘परस्पर संदेह’ के बावजूद कई दशकों में यह सम्बंधों का सबसे अच्छा दौर है।’ अखबार ने संपादकीय में लिखा कि द्विपक्षीय सम्बंधों के विकास की प्राथमिक जिम्मेदारी चीन और भारत दोनों को लेनी चाहिए। मीडिया में उत्पन्न हाइप को कम करने के लिए दोनों को और ‘अच्छी खबरें’ पैदा करनी चाहिए। मीडिया में आयी खबरों पर हल्ला मचाने से कोई लाभ नहीं है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:52 AM
चीन के कूटनीतिक रिश्तों में भारत-पाक की महत्वपूर्ण भूमिका

बीजिंग। अपने दो परमाणु संपन्न पड़ोसियों के महत्व को रेखांकित करते हुए चीन ने आज कहा कि हिंद महासागर में अहम नौवहन चैनलों की सुरक्षा बनाए रखने में भारत की खास भूमिका है जबकि पाकिस्तान बीजिंग और इस्लामी जगत के बीच एक सेतु का काम करता है। ‘चाइनीज एकेडमी आॅफ सोशल साइंसेज’ में ‘इन्स्टीट्यूट आफ एशिया पैसेफिक स्टडीज’ के उप निदेशक सुन शिहाई ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से कहा, ‘भारत और पाकिस्तान की चीन के कूटनीतिक रिश्तों में अब तक अलग-अलग लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका रही है।’ सुन ने ऐसे समय पर यह बात कही है, जब चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग भारत और पाकिस्तान के दौरे पर हैं। फिलहाल तीन दिवसीय दौरे पर ली भारत में हैं। प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद यह ली का पहला विदेश दौरा है। ‘इन्स्टीट्यूट आॅफ एशिया पैसेफिक स्टडीज’ के उप निदेशक ने कहा कि हिंद महासागर में नौवहन चैनलों की सुरक्षा बनाए रखने में भारत की खास भूमिका है। ये चैनल अफ्रीका और पश्चिम एशिया के साथ चीन के कारोबार के लिए अहम हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे अन्य इस्लामी देशों पर गहरा असर डाल सकता है और चीन तथा पश्चिम एशिया के बीच एक सेतु की तरह काम करता है। सुन ने कहा कि दोनों देश अपने पास परमाणु हथियार होने की वजह से क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो गए हैं। ‘चाइना इन्स्टीट्यूट्स आॅफ कॅन्टेम्परेरी इंटरनेशनल रिलेशन्स’ में ‘साउथ एशियन स्टडीज’ के एक विशेषज्ञ फू शियोक्विंग ने कहा कि दोनों देशों के साथ चीन के परस्पर हित हैं और वह क्षेत्र में विकास तथा शांति को आगे बढाना चाहता है। फू ने कहा, ‘चीन के विकास के लिए स्थिर पड़ोस जरूरी है। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को देखना चीन के मूल हितों के खिलाफ है।’ ली के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया में, भारत में चीन के राजदूत रह चुके हुआ जुंदुओ ने सीमा मुद्दे को चीन-भारत सम्बंधों में बाधक बड़ी समस्या करार दिया। एक ओर जहां दोनों देश समान एवं दोस्ताना विचार-विमर्श के माध्यम से एक ईमानदार, तर्कसंगत और स्वीकार्य समाधान तलाशने के लिए आम सहमति बना चुके हैं वहीं सीमा विवाद एक जटिल मुद्दा है और दोनों देशों में जन राष्ट्रवाद के मद्देनजर इसे हल करना मुश्किल होगा। हुआ ने कहा, ‘इसीलिए मुद्दे का हल न केवल गंभीरता से बल्कि धैर्यपूर्वक भी होना चाहिए। दोनों पक्षों ने सीमाई इलाकों में शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति जताई कि सीमा मुद्दे से द्विपक्षीय सम्बंध प्रभावित नहीं होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि यह उच्च स्तरीय आम सहमति बहुत महत्व रखती है, क्योंकि द्विपक्षीय सम्बंधों के विकास, आदान प्रदान तथा दोनों देशों के बीच आम हितों में जहां वृद्धि हो रही है तो सीमा विवाद सहित इतिहास द्वारा अनसुलझे छोड़ दिए गए मुद्दों पर भी परिपक्व रूख अपनाया जाना चाहिए।’ हुआ ने कहा कि दोनों देशों की जनता को दोनों ओर के नेतृत्व के बीच आमसहमति के बारे में बताना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे कई लोग हैं जो दोनों देशों के बीच मित्रता देखने के इच्छुक नहीं हैं और उनके बीच लंबी अवधि की शत्रुता देखने की आशा करते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन चीन और भारत की जनता को उन लोगों की योजनाओं को पूरा होने नहीं देना चाहिए जो दो पड़ोसी देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को लेकर ईर्ष्यालु है। उन्हें समझना चाहिए कि मैत्रीपूर्ण सम्बंध चीन और भारत के बुनियादी हित में हैं। ली की यात्रा को जरूरी बताते हुए सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने अपने संपादकीय में कहा कि प्रधानमंत्री का भारत और पाकिस्तान का शुरूआती दौरा चीन के अपने पडोसियों के साथ विकासशील रचनात्मक सम्बंधों के महत्व को दर्शाता है। बीजिंग और नई दिल्ली रचनात्मक सम्बंध बरकरार रखने के महत्व को जानते हैं और उनके रिश्ते विश्वास की कमी को लेकर असुरक्षित साबित हुए हैं। इसमें कहा गया कि आमने सामने की बात हमेशा ही आपसी विश्वास बढाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। इसमें कहा गया कि चीन और दक्षिण एशियाई उपमहाद्वीप के दो महत्वपूर्ण सदस्यों के बीच वृहद सहयोग इन तीनों के हितों के लिए जरूरी नहीं बल्कि यह क्षेत्रीय शांति एवं विकास में भी योगदान करता है। ली की पाकिस्तान की यात्रा का यह महत्वपूर्ण समय है क्योंकि पाकिस्तान में हाल में आम चुनाव संपन्न हुए हैं। अखबार ने कहा कि ली की दक्षिण एशिया के चार देशों की यात्रा को लेकर बड़ी आशाएं रखने का हमारे पास हरेक कारण है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:52 AM
दुनिया का सबसे बड़ा ड्रोन निर्यातक है इसराइल : अध्ययन

यरूशलम। एक कारोबार सलाहकार कंपनी बिजनेस कंसलटेंट फर्म के अध्ययन के मुताबिक पिछले आठ साल में इसराइल ड्रोन विमानों (मानव रहित विमान) का सबसे बड़ा निर्यातक रहा है और उसने इन सौदों से 4.6 अरब डॉलर की कमाई की है। इसमें इसराइल का भारत के साथ उसके मानव रहित विमानों में सुधार करने के लिए बड़ा सौदा शामिल नहीं है। ‘हारेत्ज’ की खबर के मुताबिक, ‘फ्रोस्ट एण्ड सुल्लीवन’ बिजनेस कंसलटेंट फर्म के अध्ययन के मुताबिक, इसराइल के कुल सैन्य निर्यात का करीब 10 प्रतिशत हिस्सा ड्रोनों की बिक्री का है। खबर के अनुसार, मानव रहित विमानों के उपकरणों के निर्यात का बाजार काफी उतार-चढ़ाव वाला होता है। इसराइल ने वर्ष 2008 में ड्रोन विमानों (उपकरण सहित) के निर्यात से 15 करोड़ डॉलर की कमाई की थी, जो अगले वर्ष 2009 में बढ़कर 65 करोड़ डॉलर पहुंच गया। फर्म के अनुसार, वर्ष 2010 में सबसे ज्यादा निर्यात छोटे सर्विलांस विमानों का हुआ। इसराइल ने इस वर्ष 97.9 करोड़ डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वर्ष 2011 से ड्रोन का निर्यात कम हुआ है। वर्ष 2011 में यह 62.7 करोड़ डॉलर, जबकि वर्ष 2012 में यह महज 26 करोड़ डॉलर रहा। हालांकि फर्म का कहना है कि वर्ष 2012 के निर्यात में इसराइल और भारत के बीच उसके ड्रोन विमानों के आधुनिकीकरण के लिए हुए बड़े सौदे को नहंी जोड़ा गया है। यदि भारत के साथ हुए इस सौदे को जोड़ लिया जाए, तो इसराइल का वर्ष 2012 का निर्यात 10 करोड़ डॉलर और बढ़ जाएगा। अध्ययन के मुताबिक, इसराइल ने वर्ष 2005 से 2012 के बीच अपना एक-तिहाई निर्यात अजरबैजान और भारत सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र में किया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:53 AM
आक्सफेम ने दी चेतावनी
सीरिया के शरणार्थियों को स्वास्थ्य सम्बंधी खतरा

अम्मान। सहायता संगठन आक्सफेम ने आज चेतावनी दी है कि गर्म मौसम की वजह से, जॉर्डन और लेबनान में रह रहे हजारों सीरियाई शरणार्थियों को स्वास्थ्य सम्बंधी खतरा बढ़ जाएगा। सहायता के लिए तत्काल धन की अपील करते हुए आक्सफेम ने एक बयान में कहा है कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस हो रहा है और शरणार्थियों का जॉर्डन तथा लेबनान जाना जारी है। उनके स्वास्थ्य सम्बंधी खतरे पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए। संस्था ने कहा है कि अतिसार जैसी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं और त्वचा के संक्रमण के मामले पहले ही मेजबान देश में और शरणार्थियों के अस्थायी शिविरों में देखे जा चुके हैं। आॅक्सफेम ने कहा है कि शरणार्थियों को आवास, स्वच्छ पानी और साफ सफाई की मुहैया कराने के लिए धन की जरूरत है। उसका उद्देश्य अगले साल तक 5.34 करोड़ डालर जुटाने का है। बयान के अनुसार, आॅक्सफेम की अपील से अब तक केवल 23 फीसदी राशि ही जुट पाई है। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने बताया कि अकेले जार्डन में इस साल के आखिर तक शरणार्थियों की संख्या 12 लाख हो सकती है। वहां अभी 5,00,000 सीरियाई शरणार्थी हैं। लेबनान में 4,00,000 शरणार्थी हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:53 AM
इराक में हिंसा में चार पुलिस अधिकारियों की मौत

फलुजा (इराक)। बगदाद के रावा शहर में एक पुलिस थाने और सेना के एक शिविर पर बंदूकधारियों के हमले में कम से कम चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। इलाके की स्थानीय परिषद के प्रमुख कैस अल रावी ने बताया कि रावा स्थित पुलिस थाने पर बंदूकधारियों के हमले में पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और कुछ घायल भी हुए। उन्होंने सेना के एक ठिकाने पर भी हमला किया और वहां आग लगा दी। रावी के अनुसार, सेना के शिविर में 15 सिपाही और एक अधिकारी थे जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अंबर प्रांत में हालिया सप्ताहों में सुरक्षा बलों पर कई हमले हुए हैं। पांच माह पहले रमादी और फलुजा में सुन्नियों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था जो अब तक जारी है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अंबर में शनिवार को दस लोगों का अपहरण कर लिया गया। इराक में प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की सरकार और इराकी सुन्नियों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। मलिकी शिया हैं और इराकी सुन्नियों ने प्रशासन आरोप लगाया है कि वह उनकी उपेक्षा करता है, उन्हें निशाना बनाते हैं, गलत इरादों से उन्हें हिरासत में लेते हैं और उनपर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हैं। सरकार ने हालांकि राहत देते हुए कुछ बंदियों को रिहा किया है और अलकायदा विरोधी सुन्नी लड़ाकों का वेतन बढ़ाया है, लेकिन मुद्दे का हल नहीं निकल पाया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:54 AM
भारत के साथ सम्बंध सुधारेगी नई सरकार: अजीज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मनोनीत प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक शीर्ष सहयोगी का कहना है कि देश की आगामी पीएमएल-एन सरकार भारत के साथ तनाव कम करने और दोनों देशों के बीच सम्बंध सामान्य करने में अपनी भूमिका निभाएगी। विदेश और आर्थिक मामलों के सलाहकार पद के प्रबल दावेदार सरताज अजीज ने उल्लेख किया कि शरीफ पहले ही कह चुके हैं कि वह उस शांति प्रक्रिया को बहाल करने के इच्छुक हैं, जिसे 1999 में सैन्य तख्तापलट से पूर्व तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने बाधित कर दिया है। अजीज ने कहा कि पीएमएल-एन सरकार नयी दिल्ली के साथ तनाव कम करने और सम्बंध सामान्य करने में अपनी भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार की समग्र विदेश नीति पहले की तरह ही रहेगी, लेकिन सरकार नीतियों का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी। 84 वर्षीय अजीज ने कहा कि हमारी नीति शांति सुनिश्चित करना और कट्टपंथियों के खतरों को कम करने की होगी, ताकि हम अपनी अर्थव्यवस्था के सुधार का कार्यक्रम तैयार कर सकें। इसके साथ ही हम विदेश नीति के अपने मूल सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे। इसके लिए आम सहमति कायम करने के लिए हमें संसद में गहन चिंतन और विचार विमर्श करने की जरूरत होगी। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के साथ वार्ता के मसले पर अजीज ने कहा कि शरीफ ने पहले ही कह दिया है कि उनकी सरकार केवल उन्हीं संगठनों के साथ बातचीत करेगी जो पाकिस्तान के संविधान और उसकी लोकतांत्रिक प्रणाली को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि हम किसी एक विशेष समूह के साथ बातचीत करेंगे या नहीं। अजीज ने कहा कि पीएमएल-एन सरकार सभी हितधारकों से विचार विमर्श के बाद औपचारिक नीति बनाएगी और इसमें कुछ समय लगेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में पाकिस्तान हर संभव मदद करेगा, क्योंकि वहां अस्थिरता का सीधा असर पाकिस्तान पर पडेþगा। अजीज ने कहा कि एक स्थायी अर्थव्यवस्था और एक अच्छी विदेश नीति के बीच चुनाव करना असंभव होगा, क्योंकि दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण और आवश्यक हैं। पाकिस्तान के पूर्व वित्त और विदेश मंत्री अजीज ने कहा कि आर्थिक सुधारों पर ध्यान देने से हमारा निर्यात बढ़ेगा और व्यय कम होेगा। उन्होंने कहा कि तभी पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से पेश कर सकता है। इसकी संभावना नहीं है कि पीएमएल-एन नेता अगले दो-तीन महीनों में आईएमएफ के पास जाएंगे। हम इस पर बाद में विचार करेंगे। अजीज ने कहा कि हम निवेश आकर्षित करने के लिए आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इससे अन्य देशों के साथ भी हमारे सम्बंधों को सुधारने में मदद मिलेगी। बढ़ते बिजली संकट से पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा है। पीएमएल-एन ने इस समस्या से पार पाने के लिए योजनाएं बनाई हैं। अजीज ने इस बारे में कहा कि यह हमारी व्यापक आर्थिक योजना का हिस्सा है। कई समूह इस दिशा में काम कर रहे हैं और आगामी बजट में हम इस सम्बंध में घोषणाएं करेंगे।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:54 AM
चिली में तेज भूकंप

सैंटियागो। चिली के तट पर आज 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि व्यापक नुकसान की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अभूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका केंद्र राजधानी सैंटियागो से करीब 1540 किलोमीटर दूर था।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:55 AM
आस्ट्रेलिया के पाठ्यक्रम में शामिल की जाए हिन्दी

मेलबर्न। मेलबर्न स्थित एक थिंक-टैंक आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट (एआईआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि आस्ट्रेलिया के स्कूलों और विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में यहां मौजूद कुशल भारतीय आव्रजकों की योग्यता का उपयोग किया जाना चाहिए। रिपोर्ट में उसने आस्ट्रेलिया के स्कूलों के पाठ्यक्रम में हिन्दी को शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि यह राष्ट्रमंडल एशिया नीति का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। आस्ट्रेलिया के जानेमाने पत्रकार हैमिश मैकडोनाल्ड द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा पिछले साल पेश एशिया श्वेत पत्र में हिन्दी को चार प्राथमिक भाषाओं के रूप में माना गया। इसके अलावा इसमें चीनी, जापानी और इंडोनेशियाई भाषा को भी शामिल किया गया। मैकडोनाल्ड ने लिखा है कि स्कूली स्तर पर आस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय समुदाय हिन्दी की शिक्षा और शिक्षकों की प्राथमिक आपूर्ति कर देगा। उन्होंने लिखा है कि देश में मौजूद आस्ट्रेलियाई-भारतीय समुदाय के ज्यादातर ऐसे लोग, जो शिक्षा के क्षेत्र में नहीं हैं फिर भी अच्छी भाषा जानते हैं, उन्हें प्रशिक्षण के जरिए बेहतर शिक्षक बनाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:55 AM
बादल के खिलाफ मामला खारिज
फैसले को चुनौती देगा सिख संगठन

वाशिंगटन। अमेरिका स्थित एक सिख संगठन ने आज कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ दायर मामले को खारिज करने के अमेरिकी जिला अदालत के फैसले को चुनौती देगा। जिला अदालत ने पिछले ही सप्ताह बादल के खिलाफ दायर मानवाधिकार उल्लंघन के मुकदमे को खारिज किया है। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने पिछले वर्ष बादल के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन का मामला दायर किया था, लेकिन विस्कांसिन की अमेरिकी जिला अदालत ने उसे पिछले शुक्रवार को खारिज कर दिया। संगठन ने कहा कि वह अमेरिकी कोर्ट आॅफ अपील में फैसले को चुनौती देते हुए अपील करेगा कि भेजे गए सम्मन के आधार पर बादल को व्यक्तिगत तौर पर अमेरिकी फेडरल न्यायाधीश के समक्ष पेश होने को कहा जाए। एसएफजे ने एक बयान में कहा कि संगठन इस मुकदमे के लिए शिकागो की शीर्ष लॉ फर्म और मशहूर वकील समूह ‘पाविच लॉ ग्रुप’ की सेवाएं ले रहा है। इस लॉ फर्म में अमेरिकी फेडरल अदालत के पूर्व न्यायाधीश इयान लेविन भी शामिल हैं जिन्हें ‘एलियन टोर्ट क्लेम्स एक्ट’ और ‘टॉर्चर विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट’ के तहत मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को निपटाने में महारत हासिल है। विस्कॉन्सिन की जिला अदालत ने 17 मई के अपने आदेश में कहा कि न्यूयॉर्क स्थित ‘सिख फॉर जस्टिस’ के दावे के विपरीत बादल को कभी भी अदालत में समन नहीं किया गया है। बादल के खिलाफ मुकदमा इसी संगठन ने दायर किया है । न्यायाधीश जीन एडलमैन ने अपने पांच पन्नों के फैसले में कहा कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक ‘मौलिक’, लेकिन अपुष्ट दलील दी कि बादल को अदालत द्वारा समन भेजे गए हैं, जबकि क्रिस्टोफर करातोविल और उसके भाई ने एसएफजे की ओर से सुरिन्दरपाल सिंह कालरा नामक व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री मानकर उसे समन भेजा था।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:56 AM
बाजार में मुकाबले के लिए आर्थिक समर्थ बनें अमेरिकी-ओबामा

वाशिंगटन। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने श्रम-बल को विश्व बाजार में आगे बने रहने के लिए अधिक समर्थवान बनने का सुझाव दिया है, क्योंकि उन्हें वैश्विक रोजगार बाजार में जुड़ने वाले भारत, चीन और ब्राजील के करोड़ों प्रतिभावान युवाओं से होड़ करनी है। ओबामा ने कहा कि आज परस्पर जुड़े और अति प्रतिस्पर्धी विश्व बाजार में चीन, भारत और ब्राजील के करोड़ों युवाओं आपके साथ स्पर्धा में हैं। बगैर किए आपको कोई कुछ नहीं देगा। ओबामा ने अटलांटा में अपने भाषण में देश के युवाओं को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी परवरिश कितनी मुश्किल से हुई है। किसी को फर्क नहीं पड़ता कि आपके साथ कोई भेदभाव तो नहीं हुआ। सबसे बड़ी बात यह है कि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपने जो भी भोगा है वह पिछली पीढ़ी की मुश्किलों से बहुत कम है। और यदि उन्होंने उन मुश्किलों पर विजय पाई जो आप भी पा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:56 AM
अमेरिका में दो एफबीआई एजेंटों की प्रशिक्षण के दौरान मौत

वर्जीनिया बीच (वर्जीनिया)। अमेरिका के वर्जीनिया में एफबीआई के दो विशेष एजेंटों की प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। ये दोनों एजेंसी के विशिष्ट होस्टेज रेस्क्यू टीम (बंधक बचाव दल) से थे। एफबीआई के राष्ट्रीय प्रेस कार्यालय ने कल एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना शुक्रवार को वजर्रनिया बीच पर हुई। इस बारे में कोई अन्य सूचना नहीं दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। एफबीआई के निदेशक रॉबर्ट मुलर ने एक बयान में कहा कि विशेष एजेंटों की पहचान क्रिस्टोफर लॉरेक और स्टीफन शॉ के रूप में की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें इन दोनों बहादुर और साहसी व्यक्तियों की कमी खलेगी और हमें इसका अफसोस है। हमारी संवेदनाएं उनकी पत्नियों, उनके बच्चों और उनके चाहने वालों के साथ हैं।’ होस्टेज रेस्क्यू टीम क्रिटिकल इन्सिडेंट रेस्पॉन्स ग्रुप (गंभीर दुर्घटना प्रतिक्रिया समूह) का भाग है और यह उत्तरी वर्जीनिया के क्वांटिको में पदस्थ है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:57 AM
वर्जिन आइलैंड्स के पर्यावरण अधिकारी पर नशीली दवा की तस्करी का आरोप

किंगस्टन। फेडरल एजेंटों ने अमेरिकी वर्जिन आइलैंड्स पर्यावरण एजेंसी के शीर्ष प्रवर्तन अधिकारी को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी को गश्त लगाने वाली सरकारी नौका पर कोकेन की भारी मात्रा के साथ पकड़ा गया। शनिवार को जारी बयान में अमेरिकी कैरेबियाई क्षेत्र के अमेरिकी अटॉर्नी के कार्यालय ने कहा कि रोबर्टो तापिया को गैरजमानती तरीके से गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। मंगलवार को उनकी सुनवाई होनी है। वे वर्जिन आइलैंड्स के योजना और प्राकृतिक संसाधन विभाग में पर्यावरण प्रवर्तन के निदेशक हैं। अमेरिकी आइलैंड्स की जिला अदालत में दर्ज कराई गई आपराधिक शिकायत के अनुसार संघीय एजेंटों ने पाया कि नशीली दवाओं की तस्करी के लिए तापिया विभाग की ही एक नाव का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब तापिया को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया तब उसके पास हथियार थे और उसने अपनी वर्दी पहनी थी। उसके पास 15 पाउंड (सात किलोग्राम) से ज्यादा कोकीन थी। इस मामले की जांच कई स्थानीय और अमेरिकी एजेंसियां कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:58 AM
उत्तर कोरिया ने तीन दिनों में पांचवीं मिसाइल का प्रक्षेपण किया

सोल। उत्तर कोरिया ने जापान सागर में कम दूरी की मारक क्षमता वाली एक और मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। उत्तर कोरिया ने पिछले तीन दिनों में पांचवीं बार मिसाइल परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया और संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून ने मिसाइल परीक्षणों की इस श्रृंखला की आलोचना की थी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ के एक प्रवक्ता ने पांचवें प्रक्षेपण की पुष्टि करते हुए कहा कि यह अभी अस्पष्ट है कि उत्तर कोरिया ने निर्देशित मिसाइलों का परीक्षण किया है या फिर बहु प्रक्षेपकों से रॉकेट प्रक्षेपित किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि हम इन परीक्षणों की सटीक प्रकृति की अभी जांच कर रहे हैं। उत्तर कोरिया ने एक सैन्य अभ्यास के तहत गत शनिवार को भी अपने पूर्वी तट पर कम दूरी की मारक क्षमता वाली तीन मिसाइलें दागी थीं। उसने कल भी एक मिसाइल का परीक्षण किया था। ये परीक्षण असामान्य नहीं हैं लेकिन ये ऐसे समय किए गए हैं, जब कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति तनावपूर्ण है। दक्षिण कोरिया ने सप्ताह के अंत में किए गए मिसाइल परीक्षणों को ‘निंदनीय’ और ‘भड़काऊ’ करार दिया था, जबकि संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून ने उत्तर कोरिया से भविष्य में इस प्रकार के प्रक्षेपण न करने की अपील की थी।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:58 AM
आरुषि हत्याकांड: राजेश तलवार का दावा, हत्याओं के समय वह सो रहे थे

गाजियाबाद। डॉक्टर राजेश तलवार ने अदालत में दावा किया है कि जिस रात उनकी बेटी आरुषि और घर के नौकर हेमराज की हत्या की गई, उस रात वह सो रहे थे और हो सकता है कि उनके कमरे से दर्ज इंटरनेट क्रियाकलाप सही नहीं हो। तलवार का बयान दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 313 के तहत दर्ज किया जा रहा है, जिसमें न्यायाधीश परिस्थितियों के बारे में आरोपी का बयान जानने के लिए उससे सीधे सवाल करते हैं। तलवार के वकील मनोज सिसौदिया ने कहा कि अब तक सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. लाल ने तलवार से 200 से अधिक सवाल पूछे हैं, जिसमें उन्हें अपना बचाव करने का मौका दिया गया है। तलवार से सोमवार को, 15 मई की हत्या वाली रात में उनके रूटर से लगातार दर्ज इंटरनेट क्रियाकलाप के बारे में पूछा गया। सीबीआई ने दावा किया था कि उन्होंने नियमित अंतराल पर इंटरनेट का उपयोग किया जो दिखाता है कि वह जगे हुए थे और उन्हें पता था कि आरुषि के कमरे में क्या हो रहा है। तलवार ने अदालत से कहा कि वह साढ़े 11 बजे के बाद सो गए थे और उन्होंने इंटरनेट का उपयोग नहीं किया। सिसौदिया ने दावा किया कि पुलिस और जांचकर्ताओं के घटनास्थल पर पहुंचने और कम्प्यूटर बंद होने के बाद भी रूटर 16 मई को सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक क्रियाकलाप दिखा रहा था। सिसौदिया ने कहा कि 16 मई को रूटर क्रियाकलाप दिखाते हैं कि उसकी रिकार्डिंग में गलती हुई है इसलिए यह दावा नहीं किया जा सकता कि चूंकि इंटरनेट पर क्रियाकलाप जारी था, इसलिए डॉक्टर तलवार जगे होंगे।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:59 AM
गुजरात जेल से दो विचाराधीन कैदी फरार

अहमदाबाद। गोधरा उप जेल से दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोधरा डिवीजन उप जेल में शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़कर बैरक नंबर छह से रविवार शाम दो कैदी फरार हो गए। आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) के अलावा दोनों पर धारा 363 और धारा 366 के तहत भी मामला दर्ज है। एक आरोपी विशाल वाधेर जुनागढ़ जिले का रहने वाला है तो मुकेश रावल सबरकंठा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, एक अन्य मामले में रावल पर धारा 114 के तहत भी एक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि दोनों कैदियों ने शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और बैरक में छेद बनाकर बाहर निकल गए। दोनों बाथरूम पाइप के सहारे ऊपर चढ़कर और उसके बाद रस्सी का सहारा लेकर जेल परिसर से भागने में कामयाब रहे। गोधरा पुलिस अधीक्षक सचिन बादशाह ने बताया कि घटना की जांच आरंभ कर दी गई है। दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी गई है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 01:59 AM
संजय दत्त को अभी रहना होगा अंडा सेल में
किसी और जेल में स्थानांतरित करने पर फैसला करने के लिए कुछ और वक्त लेगी महाराष्ट्र पुलिस

मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि वह इस बात पर फैसला करने के लिए कम से कम 15 दिन का समय लेगी कि अभिनेता संजय दत्त को कड़ी सुरक्षा वाले आर्थर रोड जेल में ही रखा जाए या उन्हें कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए। पुलिस ने बताया कि दत्त फिलहाल आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में बंद हैं। उन्हें 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में शेष कारावास की सजा काटने के लिए आर्थर रोड जेल लाया गया था। अभिनेता की रातें बेचैनी में कट रही हैं और वह धार्मिक पुस्तकें पढ़ रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार) मीरा बोरवांकर ने कहा कि हम संजय दत्त को कहीं और स्थानांतरित करें या नहीं इसपर फैसला करने के लिए कुछ और वक्त लेंगे। निकट भविष्य में उन्हें कहीं और स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। एक अन्य जेल अधिकारी ने कहा कि अभिनेता को स्थानांतरित किया जाए या नहीं इसपर असमंजस की स्थिति कम से कम 15 दिनों के लिए और रहेगी। इसके लिए कारण बताया गया है कि कारा विभाग दोषियों की संख्या, सुरक्षा स्थिति, राज्य के विभिन्न जेलों यथा तलोजा (नवी मुंबई), यरवदा (पुणे), ठाणे, नागपुर और नासिक में अंडरवर्ल्ड से जुड़े कैदियों की उपस्थिति के बारे में सूचना जुटा रहा है।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:00 AM
नमक खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ: दिग्विजय

भोपाल। मध्य प्रदेश में नमक की खरीदी में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मप्र नागरिक आपूर्ति निगम की वर्तमान दोषपूर्ण नमक खरीदी प्रक्रिया को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की है। सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में दावा किया कि पिछले वर्ष नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा आईएसआई मार्का नमक की खरीदी 6700 रुपए प्रतिटन के आधार पर की गई थी, जबकि यह नमक गुजरात में 3300 प्रति टन के भाव से आसानी से उपलब्ध था। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि लगभग दुगने से भी अधिक दाम पर की गई, इस खरीदी में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। सिंह ने आरोप लगाया कि अपनी चहेती कंपनियों को आदेश दिए जाने के लिए निगम द्वारा निविदा में जानबूझकर ऐसी शर्तें डाली जा रहीं हैं, जिससे खुले बाजार में कंपनियां भाग ही नहीं ले पाएं। दिग्विजय ने कहा कि सरकारी खरीदी प्रक्रिया की पहली और अनिवार्य शर्त यह होती है कि वह पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और साफ सुथरी हो, जिससे कि कोई उस पर उंगली नहीं उठा सके, लेकिन जो प्रक्रिया नमक खरीदी के लिए अपनाई जा रही है उसमें एक नहीं दर्जनों उंगलियां एक साथ उठ रहीं हैं। सिंह ने मुख्यमंत्री से मप्र नागरिक आपूर्ति निगम की वर्तमान दोषपूर्ण खरीदी प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने और व्यवहारिक एवं औचित्यपूर्ण शर्ते शामिल करते हुए पुन: निविदा जारी करने की मांग करते हुए कहा कि इससे वास्तविक क्षमता वाली कंपनियां खुली प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकें और प्रदेश भी सरकारी खजाने पर संभावित कराडों रुपए की हानि से बच सके। कांगे्स महासचिव ने यह भी मांग की कि पिछले वर्ष नमक खरीदी में जो घोटाला हुआ है, उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:02 AM
क्षेत्रीय शांति के लिए परस्पर विश्वास जरूरी : ली
भारत यात्रा के तीन उद्देश्य बताए

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27588&stc=1&d=1369083740

नई दिल्ली। चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा है कि शांति और क्षेत्रीय स्थिरता चीन और भारत के बीच परस्पर रणनीतिक विश्वास के बिना हकीकत नहीं बन सकते। ली ने राष्ट्रपति भवन में गार्ड आफ आनर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दुनिया में समृद्धि का विकास भी चीन और भारत के सहयोग तथा समानांतर विकास के बिना नहीं हो सकता। चीनी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी थे। ली ने कहा कि उनके और सिंह के बीच रविवार को बातचीत का ‘बहुत ही सार्थक सत्र’ हुआ और उन्हें उम्मीद है कि आगे की बातचीत से बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी भारत यात्रा के तीन उद्देश्य... परस्पर विश्वास को बढ़ावा देना, सहयोग तेज करना और भविष्य का सामना करना है। ली के अनुसार, उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष परस्पर रणनीतिक विश्वास को आगे बढ़ाएंगे। चीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की दुनिया में दोनों पक्ष एक-दूसरे के विकास को बड़े अवसर के तौर पर देखते हैं। पारस्परिक रणनीतिक विश्वास के आधार पर दोनों देशों ने एक नए तरह के सम्बंध बनाए हैं, जिन्हें बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह एशिया और दुनिया के लिए एक सच्चा संदेश होगा। चीन के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद ली का यह पहला विदेश दौरा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विशाल बाजारों ने एशिया में और पूरी दुनिया में वृद्धि तथा समृद्धि के लिए अपार क्षमता उत्पन्न कर दी है। चीन और भारत ने व्यवहारिक सहयोग तेज करने का फैसला किया है। दोनों पक्ष एक आर्थिक गलियारे के अलावा ‘चीन भारत क्षेत्रीय व्यापार वार्ता’ शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘हम एक-दूसरे के देशों में औद्योगिक क्षेत्र के विकास को सहयोग देंगे, ताकि उनके बीच आर्थिक वृद्धि को सहारा मिल सके।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:19 AM
सत्ताईस साल पहले पड़ गया था दोस्ती का बीज : ली

नई दिल्ली। भारत-चीन मैत्री के नए अध्याय की शुरुआत का ऐलान करते वक्त चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि भारत के साथ दोस्ती की भावना उनके दिल में 27 वर्ष से फलफूल रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में ली ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 27 वर्ष पहले वह चीन के युवा संगठन के प्रतिनिधिमंडल के नेता के रूप मे भारत आए थे और यहां एक सप्ताह तक रहे थे। तभी उनके हृदय में भारत के साथ मैत्री की भावना का बीजारोपण हुआ था। प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए नई दिल्ली को पहला पड़ाव चुनने वाले ली ने अपनी भारत यात्रा के फलितीर्थ के बारे में कहा कि भारत-चीन सम्बंधों में मैत्री के जो बीज आज रोपित हुए हैं, वे हरे-भरे, विशाल और फलदार वृक्ष बनेंगे।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:22 AM
भारत, चीन के बीच आठ समझौते
तीन कार्य समूह गठित करने का भी निर्णय

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27589&stc=1&d=1369084912

नई दिल्ली। सीमा को लेकर तनातनी के कुछ सप्ताह बाद भारत और चीन ने अपने द्विपक्षीय सम्बंधों में सुधार पर जोर देते हुए सोमवार को व्यापार, संस्कृति तथा जल संसाधन समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आठ समझौते किए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद समझौते पर दस्तखत किए गए। व्यापार बढ़ाने के इरादे से दोनों पक्षों ने संयुक्त आर्थिक समूह के तहत तीन कार्य समूह गठित करने का निर्णय किया है। ये तीन समूह सेवा व्यापार संवर्द्धन कार्य समूह, आर्थिक तथा व्यापार योजना सहयोग समूह तथा व्यापार सांख्यिकी विश्लेषण समूह हैं। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा तथा उनके चीनी समकक्ष गाओ हुचेंग ने कार्य समूह गठित करने से जुड़े समझौते किए। वर्ष 2012 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय 66 अरब डॉलर का व्यापार हुआ जो 2011 के 74 अरब डॉलर से कम है। दोनों देशों ने 2015 तक द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद तथा चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने एक समझौते पर दस्तखत किए। इसके तहत चीन, कैलाश मानसरोवर में श्रद्धालुओं के लिए मौजूदा सुविधाओं में सुधार करेगा। इसमें वायरलेस सेट तथा स्थानीय सिम उपलब्ध कराना शामिल हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा हर साल मई से सितंबर के बीच होती है। दोनों पक्षों ने एक अन्य समझौते पर दस्तखत किए। इसके तहत चीन ब्रह्मपुत्र नदी में तीन हाइड्रोलाजिकल स्टेशनों के संदर्भ में हर साल एक जून से 15 अक्टूबर तक जल स्तर, पानी छोड़े जाने तथा बारिश के बारे में दिन में दो बार सूचना देगा। सिंचाई में पानी के कुशल उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए जल संसाधन मंत्रालय तथा चीन के राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू का मकसद कृषि क्षेत्र में जल के कुशल उपयोग से जुड़ी प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना है। इसके अलावा दोनों पक्षों ने भैंस के मांस तथा मछली उत्पादों के व्यापार तथा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिये भी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:24 AM
आतंकवाद रोधी दिवस आज

नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार को आतंकवाद रोधी दिवस मनाया जाएगा। 21 मई को ही 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आतंकवादी हमले का शिकार बने थे। इस मौके पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का संकल्प लिया जाएगा। सरकारी विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया कि जनता में आतंकवाद और हिंसा के खतरे और समाज एवं देश पर इसके प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। विज्ञप्ति के मुताबिक इस मौके पर स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आतंंकवाद और हिंसा के खतरों को लेकर चर्चा, परिचर्चा, वाद विवाद, सेमिनार आदि का आयोजन किया जाएगा। आतंकवाद के दुष्प्रभावों को रेखांकित करने के लिए कई गैर सरकारी संगठन और सांस्कृतिक संगठन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। आतंकवाद के खिलाफ संकल्प सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में लिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:25 AM
शाह को उप्र का प्रभारी बनाना कोई अपराध नहीं है : राजनाथ

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह को उत्तर प्रदेश का पार्टी प्रभारी बनाए जाने के फैसले पर बचाव की मुद्रा में आए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि ऐसा करके कोई ‘अपराध’ नहीं किया गया है और न ही यह निर्णय किसी के दबाव में हुआ है। सिंह ने शाह की वकालत करते हुए कहा कि वह पार्टी के महासचिव हैं और एक बहुत ही सफल राज्य के मंत्री रह चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाना कोई अपराध है। विवादास्पद शाह गुजरात के गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं। सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में संलिप्त होने के उन पर आरोप लगे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों के जवाब में इस बात से इंकार किया कि शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाने के लिए मोदी ने उन पर दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने किसी की सिफारिश नहीं की।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:25 AM
ली की यात्रा : प्रतिबंध के कारण थम गई गाड़ियों की रफ्तार

नई दिल्ली। चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग की यात्रा के मद्देनजर यातायात पर लगे प्रतिबंध के कारण राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह गाड़ियों की रफ्तार थम गई। राजधानी के कनाट प्लेस से चारों ओर लगा ट्रैफिक जाम इसका गवाह रहा। हैदराबाद हाउस के निकट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ली के बीच वार्ता के मद्देनजर इंडिया गेट के आस-पास गाड़ियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था। ली की राजघाट यात्रा के कारण भी विकास मार्ग और प्रगति मैदान के निकट यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने कहा कि ली की यात्रा के विरोध में तिब्बतियों के प्रदर्शन की आशंका से पुलिस ने सरदार पटेल मार्ग और पंचशील मार्ग से धौला कुंआ मार्ग को बंद रखने का निर्णय किया था। संभावित प्रदर्शन के कारण आस पास के चार मेट्रों स्टेशनों को भी सुबह आठ से दस बजे तक बंद रखा गया।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:26 AM
जदयू प्रवक्ता ने लालू के खिलाफ मुकदमा दायर किया

पटना। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड (जद-यू) के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने सोमवार को यहां व्यवहार न्यायालय में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है। सिंह ने यहां बताया कि पटना में पिछले 15 मई को आयोजित राजद की परिवर्तन रैली में लालू प्रसाद यादव ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी को लेकर उन्होंने सोमवार को अदालत में भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जदयू प्रवक्ता ने बताया कि राजद अध्यक्ष ने उन्हें एलसिसियन कहा था जो घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और इसी के लिए उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है। इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2013, 02:26 AM
पवार ने इशरत जहां मुठभेड़ मामले में मोदी की निंदा की

ठाणे। वर्ष 2004 में कथित फर्जी मुठभेड़ में इशरत जहां की हत्या के मामले में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि मुख्यमंत्री और गुजरात पुलिस ने कॉलेज की एक निर्दोष लड़की को एक आतंकवादी बताते हुए उसकी हत्या कर दी। पवार ने कहा कि मोदी ने तब घोषणा की थी कि उन्हें आतंकवादियों को मार गिराने पर अपने पुलिस बल पर गर्व है। मुठभेड़ गुजरात पुलिस की उपलब्धि है, जबकि मुंबई पुलिस अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम रही। पवार ने कहा कि इशरत निर्दोष थी, लेकिन उसे आतंकवादी के रूप में पेश किया गया। अब यह घटना गुजरात सरकार को परेशान कर रही है। विधायक जितेंद्र अवहद ने इस मामले को उठाया और उसे निर्दोष साबित करने तथा गुजरात पुलिस का भंडाफोड़ करने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। गौरतलब है कि 15 जून 2004 को 19 वर्षीय इशरत जहां और उसके साथ जावेद शेख उर्फ प्रनेश पिल्लई, अमजदली अकबरली राणा और जीशान जोहर की अहमदाबाद के बाहरी क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। गुजरात पुलिस का दावा है कि वे आतंकवादी थे जो शहर में मोदी की हत्या करने आए थे। मुंबरा में रविवार रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अपील की कि शहर में जारी बिजली कटौती खत्म हो, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि मुंबरा एक समय सभी प्रकार के समाज विरोधी क्रियाकलाप और अपराधियों का पनाहगाह था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। इसलिए सरकार और समाज को इस शहर के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिए, जो बड़े सुधार का गवाह बन रहा है।

Dark Saint Alaick
22-05-2013, 11:46 PM
कोपेनहेगन में पटनायक को प्रथम पुरस्कार

लंदन। रेत से कलाकृतियां बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने डेनमार्क के प्रतिष्ठित ‘कोपेनहेगन इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर’ महोत्सव में पर्यावरण पर बनाई अपनी कलाकृति के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता। ओड़िशा के रहने वाले पटनायक ने ‘गो ग्रीन, सेव अर्थ’ शीर्षक वाली अपनी कलाकृति के लिए यह पुरस्कार जीता। उन्होंने समारोह के लिए सात दिनों में 15 फुट ऊंची कलाकृति बनाई थी। नाल्को के ब्रांड एंबेसडर पटनायक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पूरी दुनिया प्रभावित है। हमें सोचना होगा कि हम पर्यावरण के साथ कैसा बर्ताव करते हैं और हमें प्रकृति के साथ पूर्ण संतुलन बनाने के लिए एक उचित राह खोजनी होगी। इसलिए इस बार मैंने पर्यावरण से जुड़ी कलाकृति बनायी है। पहली बार मैंने रंगीन बालू की मदद से कलाकृति का निर्माण किया है। आम लोग इस महोत्सव में बनी कलाकृतियों को अगस्त से देख सकेंगे। इस महोत्सव में 17 अन्य देशों के कलाकारों ने भी हिस्सा लिया था। घाना को इसमें ज्यूरी पुरस्कार और इटली को आर्टिस्ट पुरस्कार मिला है। पटनायक को पिछले वर्ष कोपहेगन में ज्यूरी पुरस्कार मिला था।

Dark Saint Alaick
22-05-2013, 11:47 PM
ड्रोन परियोजना रद्द करने को लेकर निशाने पर हैं जर्मन रक्षा मंत्री

बर्लिन। अमेरिका में बने ग्लोबल हॉक (यूरो हॉक) सर्विलांस ड्रोन को खरीदने और उनमें सुधार करने के सौदे में करीब 83.5 करोड़ डॉलर का निवेश करने के बाद उसे रद्द करने को लेकर जर्मनी के रक्षा मंत्री थॉमस द मैजीरे आजकल विपक्ष के निशाने पर हैं। जर्मनी ने यह सौदा रद्द कर दिया है क्योंकि उसका मानना है कि यूरोपीय प्राधिकार इन विमानों को असैन्य वायुसीमा में उड़ाने की अनुमति नहीं देंगे। विपक्षी दलों सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) और द ग्रीन पार्टी ने मैजीरे पर आरोप लगाया है कि उन्हें बहुत पहले से यह जानकारी थी कि ‘यूरो हॉक’ को यूरोप की वायु सीमा में उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलेगी, फिर भी उन्होंने पिछले सप्ताह तक इस जानकारी को संसद की रक्षा मामलों की समिति से छुपाया। दोनों दलों के नेताओं का दावा है कि रक्षा मंत्री को विमान को असैन्य उपयोग के लिए खतरनाक बनाने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में पहले से पता था, लेकिन उन्होंने परियोजना को जारी रहने दिया। जर्मनी ने इसके अलावा एक अन्य ड्रोन सौदा भी रद्द कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश में इतने बड़े सौदे को पूरी तरह रद्द कर दिया गया हो।

Dark Saint Alaick
22-05-2013, 11:47 PM
अफगानिस्तान में हिंसा, 10 पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल। अधिकारियों ने बताया कि देश के पश्चिमी भाग में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट और दक्षिण में हुई झड़प में 10 पुलिसकर्मी मारे गए। हेरात प्रांत में हुए बम विस्फोट में छह पुलिसकर्मी मारे गए। सभी पुलिसकर्मी पनबिजली बांध की उग्रवादी हमले से रक्षा करने के लिए तैनात थे। सभी छह पुलिसकर्मी ‘अफगान पब्लिक प्रोटेक्शन फोर्स’ के कर्मी थे। सरकार की यह संस्था अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति काफिले, सहायता समूहों और विदेशी सहायता से हो रहे निर्माण कार्यों की खातिर सुरक्षा मुहैया कराती है। हेरात के ओबे जिले में हुए इस विस्फोट में वाहन के परखच्चे उड़ गए। छहों पुलिसकर्मी यहां भारत द्वारा एक बड़ी पनबिजली बांध के पुनर्निमाण परियोजना के पास जा रहे थे। ओबे के जिला पुलिस प्रमुख शेर अगा ने कहा कि सभी छह पुलिस सुरक्षाकर्मी मारे गए। अभी तक किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। हेलमंद प्रांत में तालिबान के साथ सोमवार से हो रही झड़प में चार पुलिसकर्मी मारे गए। प्रांतीय प्रवक्ता उमर जॉक ने बताया कि बड़ी संख्या में तालिबान लड़ाकों ने विभिन्न सुरक्षा जांच चौकियों पर हमला कर दिया था।

Dark Saint Alaick
22-05-2013, 11:48 PM
पाक के सरकारी दफ्तरों में मोजे पहनने पर पाबंदी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने बिजली संकट से उबरने के लिए नया तरीका अपनाते हुए सरकारी दफ्तरों में एसी चलाने की मनाही तो की है, लेकिन साथ ही सरकारी कर्मचारियों पर मोजे पहनकर कार्यालय में आने की पाबंदी भी लगा दी है। पाक सरकार ने गत सप्ताह ही इस बारे में नोटिस दिया था। सरकार ने इस नोटिस में लिखा था कि अगले सप्ताह से सभी सरकारी कार्यालयों में एसी नहीं चलाया जाएगा और कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड में ही कार्यालय आएंगे। ड्रेस कोड के मुताबिक कर्मचारियों को हल्के रंग या सफेद रंग की शर्ट, हल्के रंग की पैंट या सलवार-कमीज पहन कर दफ्तर आना होगा। कर्मचारी अब सिर्फ बिना फंीते वाले जूते या सैंडल पहनकर दफ्तर आएंगे, लेकिन हां, उन्हें इसके साथ मोजा नहीं पहनना होगा।

Dark Saint Alaick
22-05-2013, 11:49 PM
अमेरिका के ओकलाहोमा में भीषण तूफान, 90 की मौत

ह्यूस्टन/वाशिंगटन। अमेरिका के ओकलाहोमा शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भीषण तूफान से 20 बच्चों सहित 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस तूफान ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और इसमें दो प्राथमिक विद्यालय तबाह हो गए। यह तूफान 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ क्षेत्र में आया। सबसे ज्यादा प्रभावित शहर का दक्षिणी इलाका मूरे हुआ है, जहां दो प्राथमिक विद्यालय ध्वस्त हो गए। ओकलाहोमा शहर के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि तूफान में बच्चों सहित 91 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दो अस्पतालों ने पुष्टि की है कि वे करीब 70 बच्चों सहित कुल 145 घायलों का इलाज कर रहे हैं। गवर्नर मैरी फालिन ने कहा कि अपने बच्चों के हाल के बारे में चिंतित माता-पिता के लिए हमें काफी दुख है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फालिन से बात करके कल रात से मौसम की मार से प्रभावित लोगों की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ओकलाहोमा में आपातस्थिति की घोषणा कर दी है। वहां के गवर्नर से बात कर राष्ट्रपति ने वहां सहायता भेजी है। तूफान ने घर और इमारतें मलबे में तब्दील कर दी हैं। फालिन ने बचाव अभियान को मदद देने के लिए नेशनल गार्ड के 80 सदस्यों को तैनात किया है और अतिरिक्त राजमार्ग गश्त अधिकारियों को सक्रिय किया गया है। तूफान 40 मिनट पर चरम पर रहा और इसने 30 किलोमीटर की यात्रा तय की। कई बच्चों को ‘प्लाजा टावर्स एलीमेंट्री’ से जिंदा बाहर निकाला गया, लेकिन ‘ब्रियारवुड एलीमेंट्री’ में किसी के हताहत होने या किसी को बचाए जाने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। राज्य आपातकालीन प्रबंधन के प्रवक्ता जेरी लोजका ने कहा कि बचाव दल के सदस्य घर घर जाकर वहां फंसे लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। लोजका ने कहा कि आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अधिकारी ओकलाहोमा शहर में एक भूमिगत कमांड केन्द्र से काम कर रहे हैं और उन्हें अभी नहीं पता है कि मूरे में ध्वस्त हुए दो प्राथमिक विद्यालयों में कितने छात्र थे। मूरे में वर्ष 1999 के बाद यह दूसरा सबसे भीषण तूफान है। वर्ष 1999 के तूफान में 36 लोग मारे गए थे। लोवा, कंसास और ओकलाहोमा में रविवार को भी तूफान आया था। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने कहा कि वह मूरे के पश्चिम में काफी खतरनाक तूफान पर नजर बनाए हुए हैं और यह तूफान उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है। विभाग के अधिकारियों को टेनिस की बॉल के आकार तक के ओले गिरने की आशंका है।

Dark Saint Alaick
22-05-2013, 11:49 PM
कामचतका में तेज भूकंप

मास्को। रूस के कामचतका प्राय:द्वीप पर आज सुबह 6.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केन्द्र 33 किलोमीटर गहराई में था। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर रूस के पूर्व-दक्षिणपूर्व में स्थित पेत्रोपाव्लोव्स्क-कामचातस्की में भूकंप आया। विभाग ने कहा कि किसी के हताहत होने या अन्य नुकसान की आशंका कम है। कामचतका प्राय:द्वीप में पैसिफिक टेक्टोनिक प्लेट उत्तरी अमेरिका से मिलती है, जिसकी वजह से यह दुनिया में भूकंप की दृष्टि से अत्यंत सक्रिय स्थानों में से एक है।

Dark Saint Alaick
22-05-2013, 11:52 PM
एक अहम नीति पर भाषण देंगे ओबामा
आतंकवाद से मुकाबले पर नए निर्णय

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा विवादास्पद ड्रोन हमले और ग्वांतनामो बे स्थित आतंकवाद हिरासत नीति केंद्र से जुड़े मुद्दों सहित आतंकवाद से मुकाबले के लिए एक अहम नीति पर भाषण देंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि 23 मई को नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में ओबामा सैन्य, राजनयिक, खुफिया और कानूनी प्रयासों सहित अमेरिका की व्यापक आतंकवाद निरोधी नीति पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा है कि हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उसकी वह समीक्षा करेंगे। विशेषकर यह कि अलकायदा कमजोर हुआ, लेकिन नया खतरा पैदा हुआ है। वह नीति और कानूनी रूपरेखा पर चर्चा करेंगे, जिसके तहत ड्रोन के इस्तेमाल के अलावा आतंकवादी चुनौतियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है।

Dark Saint Alaick
23-05-2013, 12:03 AM
तीन हज़ार पेज, धन्यवाद मित्रो।

मैंने जब यह सूत्र शुरू किया था, तब मुझे यह एहसास कतई नहीं था कि
यह सूत्र आप भ्रमणकर्ताओं के इस कदर स्नेह का भागी होगा,
किन्तु मुझे यह कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि मेरी तमाम
अनियमितताओं को दरकिनार कर आप सभी ने इस सूत्र को जो इज़्ज़त बख्शी है,
उससे मैं अभिभूत हूं। आप सभी के सम्मुख नतमस्तक हूं।

शुक्रिया दोस्तो। :cheers:

Dark Saint Alaick
23-05-2013, 12:12 AM
बापू के खून के नमूने होंगे नीलाम

लंदन। महात्मा गांधी के रक्त के नमूने वाली दो स्लाइडों की नीलामी कल लंदन में की जाएगी। लंदन में होने वाली इस नीलामी के बारे में ऐतिहासिक दस्तावेजों के एक विशेषज्ञ रिचर्ड वेस्टवुड ब्रुक्स ने कहा कि महात्मा गांधी के रक्त के नमूने वाली ये दो माइक्रोस्लोपिक स्लाइड उनके अनुयायियों के लिए किसी ईसाई की पवित्र धार्मिक वस्तु के समान ही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के अनुयायियों के लिए विशेष रूप से भारत मं यह स्मृति चिह्न परम पूजनीय है, इसलिए यह देखना होगा कि इसे कौन खरीदता है।

abhisays
23-05-2013, 12:18 AM
तीन हज़ार पेज, धन्यवाद मित्रो।


मैंने जब यह सूत्र शुरू किया था, तब मुझे यह एहसास कतई नहीं था कि
यह सूत्र आप भ्रमणकर्ताओं के इस कदर स्नेह का भागी होगा,
किन्तु मुझे यह कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि मेरी तमाम
अनियमितताओं को दरकिनार कर आप सभी ने इस सूत्र को जो इज़्ज़त बख्शी है,
उससे मैं अभिभूत हूं। आप सभी के सम्मुख नतमस्तक हूं।


शुक्रिया दोस्तो। :cheers:



अलैक जी, इस शानदार सफलता के लिए आपको बहुत बहुत बधाई। :hello::bravo::cheers:

Dark Saint Alaick
23-05-2013, 01:03 AM
सैली राइड के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान की घोषणा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27680&stc=1&d=1369253135

वाशिंगटन। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की है कि पहली अमेरिकी महिला अंतरिक्ष यात्री डॉक्टर सैली राइड को अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रमों और शिक्षा प्रणाली में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रीय हित और सुरक्षा, वैश्विक शांति, संस्कृति और अन्य सार्वजनिक एवं निजी उपक्रम के क्षेत्रों में अहम योगदान देने वालों को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द प्रेसिडेंशियल मेडल आॅफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया जाता है। ओबामा ने कहा कि हम सैली राइड को राष्ट्रीय हीरो के तौर पर नहीं, बल्कि युवा महिलाओं की कई पीढ़ी के आदर्श के रूप में याद करते हैं। सैली ने हमें तारों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित के क्षेत्र में बेहतर तरीके से ध्यान देने की वकालत की, जिसने हमें यहां पहुंचने में मदद की। सैली वर्ष 1983 में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली पहली अमेरिकी महिला बनीं। उन्होंने वर्ष 1987 में नासा छोड़ने के बाद बच्चों विशेष तौर पर लड़कियों को विज्ञान की शिक्षा देने के लिए अहम प्रयास किए थे।

Dark Saint Alaick
23-05-2013, 01:06 AM
हार के लिए अंतरराष्ट्रीय शक्तियां जिम्मेदार-जरदारी

लाहौर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आम चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की हार के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है। पीपीपी के टिकट पर पंजाब प्रांत से चुनाव लड़ने वाले नेताओं के साथ अपने निजी आवास पर मुलाकात में जरदारी ने दावा किया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय ताकतें नहीं चाहती थीं कि उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आए। उन्होंने कहा कि ये ताकतें पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से क्षेत्र के देशों के साथ किए गए समझौतों से खुश नहीं थीं। पीपीपी के नेताओं का मानना है कि पिछली सरकार द्वारा ईरान और चीन के साथ क्रमश: गैस पाइपलाइन और ग्वादर बंदरगाह के सम्बंध में किए गए समझौतोंं से अमेरिका खुश नहीं था। जरदारी ने कहा कि पीपीपी के जनादेश को ‘चुरा’ लिया गया है, लेकिन पार्टी विपक्ष के रूप में केन्द्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि बतौर राष्ट्रपति सितंबर में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वह सक्रिय राजनीति में भाग लेंगे। चुनाव में हारे पीपीपी के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, राजा परवेज अशरफ और पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि उन्होंंने पार्टी को ऐसा नुकसान पहुंचाया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। मध्य पंजाब से चुनाव हारने वाले एक पीपीपी प्रत्याशी ने कहा कि गिलानी के खराब प्रशासन और ऊर्जा संकट से अशरफ के सही तरीके से न निपट पाने का फल हमें 11 मई के चुनाव में भुगतना पड़ा है। पीपीपी के एक अन्य कार्यकर्ता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर, देश के 400 अरब रुपए का कर्ज चुका कर ऊर्जा संकट हल करने के बजाय बेनजीर इन्कम सपोर्ट प्रोग्राम में 300 अरब रुपए बर्बाद करने के पार्टी के फैसले की आलोचना की।

Dark Saint Alaick
23-05-2013, 01:07 AM
अमेरिका-भारत के सहयोग का समर्थन कर रहे हैं सीनेटर

वाशिंगटन। ‘भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता’ से पहले कांग्रस के एक प्रभावशाली भारत समर्थ समूह के एक दर्जन के भी ज्यादा सांसदों ने आतंकवाद-निरोध और आंतरिक सुरक्षा के मामले में अमेरिका की ओर से नई दिल्ली को बेहतर सहयोग देने और उसका समर्थन करने को कहा है। मुंबई में वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के बाद भारत और अमेरिका के बीच के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस के इस समूह के सह-अध्यक्ष जोसेफ क्राउले और पीटर जे. रोस्कम के नेतृत्व वाले सांसदों के दल ने कल इस सहयोग को प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी और संचार आदि के क्षेत्र में बढ़ाने की मांग रखी। आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलितानो को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा है कि इस सम्बंध में उन्हें दोनों दलों के सांसदों का पूरा समर्थन है। मंत्री को लिखे गए पत्र की एक प्रति मीडिया में जारी की गई। पत्र में कहा गया है कि हालांकि इस सहयोग का महत्व वर्ष 2008 के मुंबई हमले के बाद से फोकस में आया है, लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि इस सहयोग को जितना संभव हो उतना विस्तारित किया जाए। इसमें परिवहन सुरक्षा, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकीजन्य सहयोग और संचार को भी शामिल किया जाए। सांसदों ने लिखा है कि चरमपंथ और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने में अमेरिका और भारत के परस्पर हित हैं और लोकतंत्र को हमलों से बचाना उनका सिद्धांत। भारत के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्षिक भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के लिए यहां पहुंचे हैं। शिंदे आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट के साथ वार्ता के बाद न्यूयॉर्क और बोस्टन जाएंगे।

Dark Saint Alaick
23-05-2013, 01:08 AM
शिंदे ने एनसीटीसी का किया दौरा

वाशिंगटन। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अमेरिका के शीर्ष आतकंवाद-निरोधक केंद्र के कामकाज के तरीके को समझने के लिए वहां का दौरा किया । रविवार को यहां पहुंचे शिंदे ने कल इस केन्द्र का दौरा किया । घरेलू सुरक्षा मंत्री जेनेट नपोलितानो के साथ दूसरी ‘इंडिया-अमेरिका घरेलू सुरक्षा वार्ता’ के लिए शिंदे यहां आए हुए हैं । उनके नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। उन्होंने ‘फेयरफैक्स काउंटी एडल्ट डिटेन्शन सेंटर’ का भी दौरा किया। उन्हें वहां अमेरिका की सुधारात्मक प्रणाली के कामकाज और प्रबंधन के सम्बंध में बताया गया। ‘नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर (एनसीटीसी)’ यानी राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के दौरे में संस्था के निदेशक मैथ्यू जी. ओल्सेन ने उन्हें केंद्र के कामकाज आदि के सम्बंध में जानकारी दी। शिंदे वाशिंगटन में एफबीआई के निदेशक रॉबर्ट मुलर और अमेरिका के अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर से मिलेंगे। उसके बाद वह बोस्टन रवाना हो जाएंगे।

Dark Saint Alaick
23-05-2013, 01:08 AM
उज्बेकिस्तान रवाना हुए अंसारी

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी चार दिन की उज्बेकिस्तान यात्रा पर रवाना हुए और इस दौरे पर वह आतंकवाद निरोधक सहयोग, अफगानिस्तान और क्षेत्र में विकास परियोजनाओं मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। अंसारी उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ताशकंद जा रहे हैं, जहां वह उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव से मुलाकात करेंगे। वर्ष 2014 में अमेरिकी सैनिकों की वापसी और क्षेत्र में भारत द्वारा की जा रही आर्थिक पुनर्निर्माण परियोजनाओं के बीच अफगानिस्तान से जुड़े मुद्दों पर दोनों के बीच ‘गंभीर चर्चा’ होगी। आतंकवाद को दोनों देशों के लिए साझा चिंता बताते हुए संयुक्त सचिव (यूरोशिया) अजय बिसारिया ने कहा कि ‘इस्लामिक मूवमेंट आफ उज्बेकिस्तान’ के कई कट्टरपंथी तत्वों ने, जिन्हें अब इस्लामिक मूवमेंट आफ तुर्किस्तान और हिजबुल तहरीर कहा जाता है, इस क्षेत्र में शरण ली हुई है। वर्ष 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने उज्बेकिस्तान का दौरा किया था और वर्ष 2006 में वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस देश के दौरे पर गए थे। करीमोव ने वर्ष 1991 में ‘कम्युनिस्ट पार्टी’ के नेता के तौर पर भारत का दौरा किया था और वह उज्बेक राष्ट्रपति के तौर पर वर्ष 1994, 2000, 2005 और 2011 में यहां आए थे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करेगी। भारत और उज्बेकिस्तान के बीच 20 करोड़ डालर का द्विपक्षीय कारोबार है। कम से कम 15 भारतीय फार्मा कंपनियों उज्बेकिस्तान में प्रतिनिधित्व करती हैं और भारत वहां आईटी क्षेत्र में भी जुड़ा हुआ है। वहां स्थित जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर आईटी एक्सीलेंसी का आगामी दिनों में और विस्तार किया जाना है। भारत बिजली भेजने की लाइन भी स्थापित कर रहा है, जो उज्बेकिस्तान से अफगानिस्तान तक बिजली पहुंचाएगी। ताशकंद के अलावा अंसारी समरकंद और बुखारा जैसे ऐतिहासिक शहर भी जाएंगे, जहां वह इन क्षेत्रों के प्रमुखों से मिलेंगे। पर्यायवरण मंत्री जयंती नटराजन और सांसद के.एन. बालगोपाल, शिवानंद तिवारी, सुमित्रा महाजन और ई.एम.एस. नचिप्पन भी उपराष्ट्रपति के साथ दौरे पर गए हैं।