PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 [7] 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 05:58 AM
अलगाववादियों से वार्ता के रास्ते अभी भी खुले

नई दिल्ली। केन्द्र ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के कुछ अलगाववादी समूहों के साथ बातचीत के रास्ते अभी भी खुले हुए हैं और उम्मीद है कि यदि वे आगे आए तो नए साल में वार्ता हो सकती है। चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि जहां तक जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों से वार्ता का सवाल है, हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। ऐसा नहीं है कि ऐसे कुछ समूहों के साथ बातचीत के रास्ते पूरी तरह बंद हो चुके हैं। रास्ते अभी भी खुले हैं और उम्मीद है कि 2012 में कुछ समूह वार्ता के लिए आगे आएंगे। यदि वे वार्ता के लिए राजी हैं तो हम भी राजी हैं। उनसे सवाल किया गया था कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादी समूहों के साथ नए साल में क्या शांति वार्ता की संभावना बन सकती है। चिदंबरम से जब कश्मीर पर नियुक्त तीन वार्ताकारों की रिपोर्ट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सुरक्षा सम्बंधी कैबिनेट समिति को इस रिपोर्ट की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि समिति ने विस्तृत जानकारी मांगी है, इसलिए हमने समय मांगा। उम्मीद है कि जनवरी की शुरुआत में यह हो जाएगा और एक बार समिति को पूरी जानकारी मिल जाए तो वार्ताकारों की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। इसमें कहीं कोई हिचकिचाहट नहीं है।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 05:58 AM
कॉकटेल पार्टी में स्विमसूट तो नहीं पहनेंगे

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री ने आंध्र प्रदेश के पुलिस मुखिया के इस बयान को आज खारिज कर दिया कि महिलाओं के पारदर्शी कपड़े पहनने से उनके साथ दुष्कर्म करने के लिए उकसावा मिलता है। उन्होंने कहा कि कैसा कपड़ा पहने, इसकी पुलिस निगरानी नहीं हो सकती है। चिदंबरम ने कहा कि मैं इस बात से पूरी तरह असहमत हूं। हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है। कपड़े मौके के हिसाब से होने चाहिए। जाहिर है कि आप जब फुटबाल या टेनिस खेलने जाते हैं तो ऊपर से नीचे तक कपड़ों में लिपटकर नहीं जाते और किसी कॉकटेल पार्टी में जाते हैं तो तैराकी के कपड़े (स्विमसूट) नहीं पहनकर जाते। आम तौर पर गंभीर रहने वाले चिदंबरम की प्रेस कांफ्रेंस में उनके इतना बोलते ही ठहाके लगे। सवाल करने वाले पत्रकार ने जब आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को ‘एपीडीएजी’ कहा तो चिदंबरम ने चिर परिचित अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा कि वह समझ ही नहीं पाए थे। चिदंबरम ने कहा कि ओह, आंध्र प्रदेश के डीजी। मैंने सोचा कि एपीडीजी कोई नया उग्रवादी संगठन है, जिसकी आप बात कर रहे हैं। ऐसा लगा कि मुझे अपनी सूची में एक और समूह का नाम शामिल करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह की चीजों की पुलिस निगरानी नहीं हो सकती और न ही पुलिस महानिदेशक ऐसा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आंध्र के पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए महिलाओं के फैशनेबल कपड़ों को जिम्मेदार माना है।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 05:59 AM
आईओए से नैतिक आयोग को पुनर्स्थापित करने की मांग

नई दिल्ली। अर्जुन अवार्डी एसोसिएशन (एएए ) ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) से निरस्त किए गए नैतिक आयोग को पुनर्स्थापित करने और उनका एक सदस्य उसमें शामिल करने के लिए कहा। आईओए के दो गुटों के बीच आपसी विवाद के बीच एएए ने यह मांग की है। इनमें से एक गुट की अगुवाई उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह और दूसरे की महासचिव रणधीर सिंह कर रहे हैं। एएए का मानना है कि अपना नैतिक आयोग निरस्त करके आईओए ने अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया। इस संघ के पर्यवेक्षक जफर इकबाल ने कहा कि आईओए को शीर्ष संस्था होने के कारण राष्ट्रीय महासंघों के लिए रोल मॉडल होना चाहिए। इस तरह की कार्रवाई से ओलिंपिक आंदोलन को धक्का लगा है। अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों के संघ आईओए के इरादों पर सवाल उठाता है तथा वह जानना चाहता है कि लंदन ओलिंपिक के लिए भारतीय दल की तैयारियां कैसी चल रही है। जिसे निश्चित तौर पर महत्व नहीं दिया जा रहा है। एएए का मानना है कि नैतिक आयोग में उनका भी कोई सदस्य शामिल किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:00 AM
तूफान का कहर, 33 लोगों की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु के तट पर पहुंचते ही जबर्दस्त चक्रवाती तूफान ‘ठाणे’ ने शुक्रवार को 33 लोगों की जिंदगी ले ली और राज्य के कुड्डलोर जिले एवं संघ शासित क्षेत्र पुदुचेरी में इसने काफी तबाही मचाई। मुख्यमंत्री जयललिता ने तुरंत राहत कार्यों के लिए 150 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है और अपनी कैबिनेट के चार मंत्रियों को प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए वहां भेजा है। अधिकारियों ने कहा कि चेन्नई से करीब 170 किलोमीटर दूर कुड्डलोर में तूफान ने काफी तबाही मचाई। तूफान के कारण यहां नौ लोगों की मौत हो गई, पुदुचेरी में सात लोग और चेन्नई में वर्षा जनित घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई। इसके अलावा घरों के ढहने एवं बिजली का करंट लगने की भी घटनाएं सामने आई हैं। कुड्डलोर एवं पुदुचेरी के तटों पर ‘ठाणे’ के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चली, जिससे हजारों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पुदुचेरी का तमिलनाडु के सीमावर्ती जिलों से सम्पर्क टूट गया और वृक्षों के उखड़ने से सड़क यातायात जाम हो गया। यहां के क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने कहा कि इसके बाद ठाणे पश्चिम की तरफ मुड़ा और फिर कमजोर पड़ गया। इसके पश्चिम की तरफ मुड़ने तथा और भी कमजोर पड़ने की संभावना है। अगले 12 से 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं पुदुचेरी में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे समुद्र में न जाएं।
दो हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा
चेन्नई में अशांत समुद्र के बावजूद एक मालवाहक जहाज मरीना बीच पर नजर आया। बीच के साथ लगती सड़क पर समुद्र का पानी आ गया था। नगर निगम के अधिकारियों ने तट के नजदीक रहने वाले दो हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंचाया है। समुद्र जल के घुसने से कराईकल में मछली मारने वाले 11 क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और 70 से ज्यादा नावें क्षतिग्रस्त हो गई। तमिलनाडु के नागापट्टीनम एवं अन्य तटवर्ती जिलों में बारिश और तूफान के कारण केले की खेती को नुकसान हुआ है। बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे गुरुवार की रात से ही बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। सरकार ने 11 जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है। चक्रवात ने रेल और हवाई संचालन को भी बाधित कर दिया और कई रेलगाड़ियों एवं विमानों को रद्द करना पड़ा। खराब मौसम के कारण चेन्नई से मध्य पूर्व एशिया एवं मलेशिया सहित कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो गर्इं। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और दक्षिणी जिलों के बीच कुछ रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया तो कुछ के समय में परिवर्तन कर दिया। पुदुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपए क्षतिपूर्ति की घोषणा की।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:02 AM
रूस ने भारत को सौंपी नेर्पा पनडुब्बी

मास्को। रूस ने बहुप्रतीक्षित परमाणु पनडुब्बी नेर्पा दस साल की लीज पर शुक्रवार को भारत को सौंपी, जिससे भारतीय नौसेना की मारक क्षमता में इजाफा होगा। अकुला द्वितीय श्रेणी नेर्पा परमाणु पनडुब्बी ने हाल ही में समुद्री परीक्षण पूरे किए हैं। रूसी नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हस्ताक्षर कार्यक्रम कल प्रिमोरये क्षेत्र में स्थित बोलशोई कामन जहाज निर्माण केंद्र में हुआ, जहां नेर्पा है। दस साल की लीज पर सौंपी जा रही इस पनडुब्बी का सौदा 92 करोड़ डॉलर का है। एक भारतीय चालक दल अकुला द्वितीय श्रेणी पनडुब्बी को जनवरी के आखिर तक स्वदेश ले जाएगा। इस पनडुब्बी पर नौसेना सम्बंधी सभी परीक्षण और प्रदर्शन जांच पूरी कर ली गई है। महीनोंं तक पानी के अंदर रहने में सक्षम इस पनडुब्बी का नाम आईएनएस चक्र रखा जाएगा। दो दशक से अधिक समय में यह पहला मौका होगा कि भारतीय नौसेना के पास परमाणु पनडुब्बी होगी।
रूस की ओर से नेर्पा सौंपे जाने के बाद भारत दुनिया में परमाणु पनडुब्बियों का छठा संचालक हो जाएगा। इस महीने के प्रारंभ में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की रूस यात्रा के दौरान नेर्पा सौदा का मुद्दा उठा था। दरअसल नेर्पा वर्ष 2008 में ही भारत को सौंपी जानी थी, लेकिन उसी साल आठ नवम्बर को समुद्री परीक्षण के दौरान हादसा हो जाने के बाद रूस प्रशासन ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। परीक्षण के दौरान अग्निशमक गैस के रिसाव होने से 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। अकुला द्वितीय श्रेणी नेर्पा पनडुब्बी में 28 परमाणु सक्षम क्रू ज मिसाइलें लगी हैं और उसकी मारक क्षमता 3000 किलोमीटर तक है। भारतीय संस्करण में 300 किलोमीटर क्लब परमाणु सक्षम मिसाइल लगी होने की संभावना है। भारत ने 1991 में सोवियत संघ के विघटन से पहले अमूर शिपयार्ड में नेर्पा परमाणु पनडुब्बी का निर्माण पूरा करने में धन प्रदान किया था।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:03 AM
बक्सर आएंगी त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री
अपने परिवार के वंशजों के बारे में पता लगाएगी

बक्सर। कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो की पहली महिला प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर अपने परिवार की जड़ों को खोजते हुए अगले वर्ष बिहार के बक्सर जिले में आएंगी। जिला प्रशासन को इस सम्बंध में विदेश मंत्रालय का एक पत्र प्राप्त हुआ है। कमला के वंशजों का गांव बक्सर में इटाढ़ी प्रखंड के कुकरा पंचायत के भेलुपुर गांव में मिला है। बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी निशीथ कुमार वर्मा ने बताया कि भेलुपुर गांव में त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री के परिवार की वंश वृक्ष की जड़ें मिली हैं। वह संभवत: 2012 में जनवरी के दूसरे सप्ताह में जयपुर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान भारत आने पर बक्सर जाएंगी। वर्मा ने बताया कि शाहाबाद से भेजे गए पत्र में डाक टिकट पर लगी मुहर के आधार पर भेलुपुर गांव का पता त्रिनिदाद की एक जांच एजेंसी ने गहन अनुसंधान के बाद पता लगाया। जिला प्रशासन ने कल गांव में जाकर जायजा लिया तथा जल्द वहां हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। कमला इस कैरेबियाई देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री हैं। 59 वर्षीय यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस पार्टी की नेता की जड़े बक्सर के रामजतन पंडित के परिवार से जुड़ी हैं। पंडित का परिवार गांव में हैजा फैलने के बाद असम पलायन कर गया था, जहां से वे गिरमिटिया मजदूर के रूप में कैरेबियाई देश चले गए। रामलखन और रामजतन भवानी स्वरूप के पुत्र थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामजतन पंडित के भाई रामलखन के परिवार के वंशज में सबसे बड़े हरिशंकर मिश्र और उनके छह भाई हैं। मिश्र बताते हैं कि उनकी दादी और अन्य बुजुर्ग त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बारे में किस्से कहानियां बताते रहते थे। मिश्र और उनके परिवार के अन्य सदस्य अपने रिश्तेदार से मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। कैरेबियाई प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं। पैट्रिक मैनिंग के स्थान पर कमला ने 26 मई, 2010 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:04 AM
धन बल बना चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा : कुरैशी
आर्थिक भ्रष्टाचार की बुनियाद शुरू होती है चुनाव से

देहरादून। मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने चुनाव में आर्थिक भ्रष्टाचार को मुख्य कारण बताते हुए आज यहां कहा कि धन बल चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए कुरैशी ने आज संवाददाताओं से कहा कि चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है और चुनाव जीतने के बाद उसकी वसूली में लोग लग जाते हैं। यही आर्थिक भ्रष्टाचार का मुख्य कारण हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आर्थिक भ्रष्टाचार की बुनियाद तो चुनाव से ही शुरू होती है। इसलिए इसको रोकने के लिए आयोग की ओर से कई ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टियों के साथ मुलाकात में उन लोगों को ‘पेड न्यूज’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है तथा चुनावी खर्चे के लिए अलग से विशेष खाता खोलने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न पार्टियों से बातचीत तथा अधिकारियों से मुलाकात के बाद उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले खर्चे को नियंत्रित करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई।
रजिस्टर मिलान से खर्च में अंतर आया तो कार्रवाई
कुरैशी ने बताया कि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की ओर से की जाने वाली जनसभा की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी तथा पर्यवक्षकों की ओर से एक ‘शैडो रजिस्टर’ भी रखा जाएगा, जिसमें उम्मीदवार के खर्चे का अनुमानित विवरण दर्ज किया जाएगा और उसे उम्मीदवार के रजिस्टर से मिलान किया जाएगा। यदि कोई अंतर आएगा तो उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार के लिए 11 लाख रुपए के खर्च की सीमा तय की गई है। इसमें उम्मीदवारों का प्रत्येक चुनावी खर्च शामिल है। सभी उम्मीदवार को 14 दिनों में कम से कम तीन बार अपना रजिस्टर पर्यवेक्षक के सामने पेश करना होगा। कितनी सभाएं की गर्इं और कितने दौरे किए गए, इसका भी विवरण देना होगा। पर्यवक्षकों को आदेश दिया गया है कि किसी प्रकार चुनावी गड़बड़ी के बारे में मीडिया की रिपोर्टों का भी संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि किसी के शिकायत किए जाने का इंतजार नहीं करें, क्योंकि मीडिया तो चुनाव आयोग की आंख और कान हैं। उन्होंने बताया कि ‘पेड न्यूज’ की शिकायतों की जांच के लिए प्रत्येक जिले में चार सदस्यीय एक मीडिया कमेटी बनाई गई है, जिसमें तीन सरकारी सदस्य हैं और भारतीय प्रेस परिषद के सुझाव पर एक पत्रकार को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कमेटी ने बिहार के चुनाव में काफी अच्छी भूमिका निभाई है। उस चुनाव में ‘पेड न्यूज’ के 120 मामले पकड़े गए, जिन्हें बाद में उम्मीदवार के खर्चें में शामिल किया गया।
उम्मीदवारों के भी हैं न्यूज चैनल या अखबार
कुरैशी ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों के अपने न्यूज चैनल या अखबार हैं। यदि उनके चैनल या अखबार में उनके चुनाव प्रचार से सम्बधित समाचार आते हैं तो उनके रेट लिस्ट में मिलाकर उसे उम्मीदवार की ओर से किया गया खर्च माना जाएगा। इससे सभी उम्मीदवारों को प्रचार खर्च के लिए बराबरी का मौका मिलेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी सुरक्षा के बारे में पूछे गए एक सवाल के बारे में कहा कि उत्तराखंड में समुचित सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है। चुनावी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को भी सैनिकों की तरह ‘डाक मत’ डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तराखंड में जनवरी के अंतिम सप्ताह में बर्फबारी की बात है तो पिछले कई साल के रिकॉर्ड बताते हैं कि यहां फरवरी में बर्फबारी हुई थी। फिर भी यदि ऐसा होता है तो उन स्थानों पर मतदान को किसी अन्य तारीख पर कराए जाने पर निर्णय उसी समय किया जाएगा। कोई भी मतदाता अपना वोट डालने से वंचित नहीं रह पाएगा। कुरैशी ने कहा कि जहां तक अति दुर्गम स्थानों पर मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण करने का सवाल है तो ‘वेब कास्टिंग’ के माध्यम से वहां निगरानी की जाएगी। पार्टियों के कार्यालयों, कार्यकर्ताओं और नेताओं के घरों में झंडे पोस्टर लगाने की अनुमति तो दी जाएगी, लेकिन आम जनता के घरों पर ऐसी कोई अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि इससे शिकायतें आती हैं कि उम्मीदवार जबरदस्ती लोगों के घरों पर झंडे लगा जाते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी मतदाताओं को अधिकतम 25 जनवरी तक मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। हालांकि इस सूची को दो जनवरी से ही दिया जाना शुरू कर दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:05 AM
डीआरएस के लिए भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ कुछ खराब फैसलों की जरूरत: सीए

मेलबर्न। निर्णय समीक्षा प्रणाली पर आपत्ति जताने के लिए भारतीय क्रिकेटरों पर निशाना साधते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ कुछ खराब फैसले भारत को इस विवादास्पद तकनीक के इस्तेमाल के लिए मना सकते हैं। भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) डीआरएस के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं है, क्योंकि उनका मानना है कि इस तकनीक में कई खामियां हैं और जब इसके एक हिस्से का इस्तेमाल किया गया था तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा शृंखला से पहले डीआरएस के इस्तेमाल की मांग हो रही थी, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित भारतीय क्रिकेट से जुड़े लोग इसका इस्तेमाल नहीं करने पर डटे रहे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नियम कहता है कि डीआरएस के इस्तेमाल के लिए दोनों देशों का सहमत होना जरूरी है, लेकिन सदरलैंड का मानना है कि प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय मैच में डीआरएस का इस्तेमाल होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:05 AM
डीआरएस पर भारत के विरोध से हैरान हैं मिस्बाह

लाहौर। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लगातार विरोध पर हैरानी जताई है। मिस्बाह ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि भारतीय हमेशा डीआरएस का विरोध क्यो करते हैं। यह आधुनिक तकनीक है और खेल को इससे कोई नुकसान नहीं है। यह अभी शुरुआती चरण में है और समय के साथ और उपयोगी बनाया जा सकता है। भारतीय खिलाड़ियों और बीसीसीआई ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला में डीआरएस के इस्तेमाल का विरोध किया। उनका मानना है कि तकनीक में कई खामियां है। आगामी त्रिकोणीय शृंखला में भी इसका प्रयोग नहीं होगा। वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आगामी टेस्ट और वनडे शृंखला में इसका प्रयोग होगा। मिस्बाह ने कहा कि मैं डीआरएस का पक्षधर हूं, क्योंकि इससे अंपायरिंग की गलतियां दूर करने का मौका मिल जाता है। तकनीक में सुधार की गुंजाइश है, लेकिन इसके लिए हर शृंखला में इसका इस्तेमाल जरूरी है।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:06 AM
रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना नहीं है लक्ष्य: क्वितोवा

पर्थ । पेत्रा क्वितोवा महिला टेनिस में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से काफी करीब हैं, लेकिन चेक गणराज्य की इस शीर्ष खिलाड़ी ने कहा कि वह शीर्ष रैंकिंग के बजाय खेल में सुधार करने पर ध्यान लगाएंगी। क्वितोवा ने इस बात से इंकार किया कि उनका लक्ष्य रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना है। वह यहां मिश्रित टीम हापमैन कप की तैयारियों में जुटी हैं जहां उनका सामना डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी से होगा, जिनकी नंबर एक रैंकिंग पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। क्वितोवा रैंकिंग में वोज्नियाकी से महज 115 रैंकिंग अंक पीछे हैं। वह पर्थ में थामस बर्डिच के साथ जोड़ी बनाएंगी और छह जनवरी को ग्रुप ए के मुकाबले के एकल मैच में उनका सामना वोज्नियाकी से होगा।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:06 AM
पाकिस्तान टीम के कोच को लेकर भ्रम जारी

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए कोचिंग स्टाफ को लेकर भ्रम जारी है। दैनिक समाचात्र पत्र ‘जंग’ की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने डेव व्हाटमोर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच और जूलियन फाउंटेन को क्षेत्ररक्षण कोच बनाने का फैसला किया है। व्हाटमोर और फाउंटेन अगले महीने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे और बाकी सभी चीजें तय कर ली गई हैं। गौरतलब है कि यह रिपोर्ट उस समय आई है जब दो दिन पहले पाकिस्तान के अंतरिम कोच पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ से मिले और उन्हें उस समिति को कोच पद के लिए औपचारिक आवेदन देने को कहा गया है जो राष्ट्रीय टीम के कोचों के लिए समीक्षा और सिफारिश कर रही है। सूत्र ने खुलासा किया कि राष्ट्रीय टीम का प्रमुख कोच स्थाई तौर पर बनने में दिलचस्पी होने पर मोहसिन को औपचारिक आवेदन देने को कहा गया है।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:07 AM
फेडरर को हराकर जोकोविक फाइनल में

अबुधाबी। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को यहां लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से हराकर मुबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। शीर्ष वरीय जोकोविक और फेडरर के बीच सेमीफाइनल में पहले सेट में चार गेम में दोनों ने अपनी सर्विस बरकरार रखी, लेकिन जोकोविक ने इसके बाद लगातार नौ गेम जीतते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट कटा लिया। रिकॉर्ड 16 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर की इस सत्र में लगातार 17 मैचों में जीत के बाद यह पहली पराजय है। जोकोविक का फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल और उनके हमवतन डेविड फेरर के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ मुकाबला होगा।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:07 AM
रेड्डी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और समझा जाता है कि चर्चा के दौरान पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे, संभावित कैबिनेट विस्तार और राज्य में होने वाले उपचुनावों के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा हुई। रेड्डी दो दिन की यात्रा पर राजधानी आए हुए हैं। उन्होंने यहां सोनिया गांधी के दस जनपथ स्थित निवास पर उनसे मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात से उन्हें अवगत कराया। इस मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल और पार्टी महासचिव एवं आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बारे में हालांकि अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि बैठक के दौरान कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर चर्चा हुई। कैबिनेट का विस्तार लंबे समय से लटका पड़ा है। हाल ही में रेड्डी सरकार के विश्वास मत जीतने के बाद से कैबिनेट विस्तार की अटकलों ने जोर पकड़ा है। ऐसा समझा जाता है कि विधानसभा की सात सीटों के लिए होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर भी चर्चा की गई।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:08 AM
भूमि अधिग्रहण पर संसदीय समिति जल्द तैयार करेगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली ! संप्रग के महत्वाकांक्षी भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विचार कर रही संसद की स्थायी समिति अपनी रिपोर्ट जल्द तैयार करेगी। सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट को संसद के शीतकालीन सत्र में संसद में नहीं रखा जा सका क्योंकि ग्रामीण विकास पर संसद की स्थायी समिति राज्य सरकारों के साथ विचार विमर्श का कार्य पूरा नहीं कर पायी। सूत्रों ने बताया कि भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास विधेयक 2011 पर विचार करने के लिए भाजपा सांसद सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में समिति की अगली बैठक 14 और 15 जनवरी को होगी। इस विधेयक को लोकसभा में संसद के मानसून सत्र में पेश किया गया था।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 05:15 PM
दो कारों के खाई में गिरने से पांच की मौत, दो घायल

देहरादून ! उत्तराखंड में साल के अंतिम दिन दो अलग अलग जिलों में दो कारों के सड़क के किनारे खाईं में गिरने से पति पत्नी सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि टिहरी जिले के कोटी चंबा मार्ग पर नैल के पास आज एक कार के सडक के किनारे खाई में गिरने से उसमें सवार पति पत्नी सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, कार में सवार होकर एक ही गांव की दो महिलाओं सहित पांच व्यक्ति कहीं जा रहे थे । नैल के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और कार खाई में जा गिरी।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में पति पत्नी 38 वर्षीय युद्धवीर सिंह तथा 32 वर्षीय कमला देवी और 48 वर्षीय उजला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 30 वर्षीय मोहन सिंह रावत ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका टिहरी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 05:20 PM
प्रधानमंत्री ने षड्यंत्रपूर्ण चुप्पी साध कर लोकपाल रोकने को मौन स्वीकृति दी : आडवाणी

नयी दिल्ली ! भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने राज्यसभा में लोकपाल पर चर्चा के ठप पड़ जाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया कि इस बहस से सरकार के भाग खड़े होने को उन्होंने कथित रूप से षड्यंत्रपूर्ण चुप्पी साध कर उसे मौन स्वीकृति दी जबकि देश को उनसे ईमानदार और पारदर्शी नेतृत्व प्रदान करने की अपेक्षा थी।

आडवाणी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘संप्रग सरकार के लिए 2011 भयावह साल रहा। कांग्रेस नीत सरकार ने अपने आप को एक के बाद एक घोटाले की दलदल में फंसा पाया। हर घोटाले से शासन करने की उसकी वैधता कम होती गयी।’’ उन्होंने कहा कि एक ओर हर घोटाले के साथ ही कांग्रेस नेतृत्व और सरकार की छवि धराशायी होती गई और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बड़े नामों को बचाने के लिए छोटे प्यादों को बलि का बकरा बनाते रहे। लोकपाल पर राज्यसभा में अधूरी चर्चा के लिए भी भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि मजबूत और स्वतंत्र लोकपाल नहीं बनने देने में संप्रग सरकार ने ‘अहंकार, अक्षमता, अयोग्यता और छल' सबका सहारा लिया।

आडवाणी ने कहा इस सबको देखते हुए उन्हे यह देख कर आश्चर्य नहीं हुआ कि सरकार अपने ही बनाए लोकपाल के प्रारूप को पारित कराने से भाग खड़ी हुई। सिंह को अलग से निशाना बनाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी से भागे बल्कि उन्होने पूरे घटनाक्रम पर ‘षड्यंत्रपूर्ण चुप्पी साध कर उसे मौन स्वीकृति दी, जबकि देश को उनसे अपेक्षा थी कि वे ईमानदार और पारदर्शी नेतृत्व प्रदान करें।'

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 05:24 PM
लोकपाल के लिए एक या दो संशोधनों को स्वीकार किया जा सकता है: चिदंबरम

मुंबई ! राज्य सभा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा लोकपाल विधेयक का विरोध करने पर सरकार के हैरत में पड़ने की बात स्वीकार करते हुए गृहमंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि बजट सत्र में कानून पारित करवाने के मद्देनजर सहयोगियों का समर्थन हासिल करने के लिए सरकार एक या दो संशोधनों को स्वीकार कर सकती है।

गत 29 दिसंबर को राज्यसभा में लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक 2011 पर मतदान से पहले ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के फैसले का बचाव करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि विधेयक को जीवित रखने का सरकार के पास यह ‘एकमात्र दूरदर्शी रास्ता’ था। भाजपा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि उसने कुछ अन्य पार्टियों के साथ मिलकर 187 संशोधनों पर जोर देकर ‘चतुराईपूर्ण’ तरीका अपनाया। चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें (तृणमूल कांग्रेस ने) हैरत में डाल दिया। हमें लगा मसौदे को फिर से तैयार करके हमने उन्हें मना लिया है।’’

उन्होंने कहा, हम तृणमूल कांग्रेस को मनाने में नाकामयाब रहे। हमें विश्वास है कि अभी और बजट सत्र के बीच हम प्रावधानों को संशोधित और मसौदे को फिर से तैयार करेगे और तृणमूल को अपने साथ कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है यह काम तृणमूल कांग्रेस की इच्छा के अनुसार हो।

गृहमंत्री ने कहा, ‘‘जहां तक विधेयक को राज्यसभा में पारित करने की बात है, हम एक या दो संशोधनों को स्वीकार कर सकते हैं। एक या दो संशोधनों के साथ यह उसी तरह का विधेयक होगा। हम 187 संशोधनों को स्वीकार नहीं कर सकते, इससे यह एकदम अलग हो जाएगा:इसे आसानी से पहचाना नहीं जा सकेगा। उच्च सदन में हुए घटनाक्रम पर संप्रग सरकार की आलोचना के बीच चिदंबरम ने कहा, ‘‘सरकार के पास एकमात्र दूरदर्शी रास्ता बहस को जारी रखना था इसलिए इसे बजट सत्र के लिए रखा गया।’’

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:09 PM
भारतीय मूल के वैज्ञानिक को नाइटहुड की उपाधि

लंदन। भारतीय मूल के वैज्ञानिक वेंकटरमन रामकृष्णन को नाइटहुड की उपाधि प्रदान की जाएगी। रामकृष्णन को वर्ष 2009 में मॉलिक्युलर बॉयोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए रसायन शास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें ‘न्यू ईयर्स आॅनर्स लिस्ट 2012’ में नाइटहुड की उपाधि के लिए चुना गया है। रामकृष्णन अमेरिकी नागरिक हैं और कैम्ब्रिज स्थित एमआरसी लेबोरेटॅरी आॅफ मॉलिक्युलर बायोलॉजी में काम करते हैं।
आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि मॉलिक्युलर बॉयोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें नाइटहुड की उपाधि दी जा रही है। नए साल पर बकिंघम पैलेस में आयोजित एक विशेष समारोह में महारानी एलिजबेथ उन्हें नाइटहुड की उपाधि प्रदान करेंगी जिसके बाद उन्हें ‘सर वेंकटरमन रामकृष्णन’ कहा जाएगा। तमिलनाडु के चिदंबरम में जन्मे रामकृष्णन (58) ने बड़ौदा विश्वविद्यालय, ओहियो विश्वविद्यालय तथा सैनडियागो स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में अध्ययन किया है। वर्ष 2010 में उन्हें पद्म विभूषण सम्मान दिया गया। ब्रिटेन के पहले सिख न्यायाधीश भारतीय मूल के मोता सिंह को ‘न्यू ईयर्स आनर्स लिस्ट 2010’ में नाइटहुड की उपाधि के लिए चुना गया था।
रामकृष्णन ने कहा कि हाल ही में आव्रजन के बारे में चल रही बहस में यह बात देखने लायक है कि यह पुरस्कार ब्रिटेन के समाज में आव्रजकों के योगदान का एक अन्य उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि लेबोरेटॅरी आॅफ मॉलिक्युलर बायोलॉजी के कई संस्थापक सदस्य भी आव्रजक थे और उन्होंने आधुनिक जीवविज्ञान में क्रांति लाने का काम किया है। रामकृष्णन ने कहा ने कहा कि मेरे मामले में सारा श्रेय उन सभी छात्रों, पोस्टडॉक्टर्स (ऐसा व्यक्ति जिसने अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर ली हो), सहायकों और सहयोगियों को जाता है जिन्होंने काम में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। किसी विदेशी नागरिक को नाइटहुट की उपाधि मिलना दुर्लभ घटना है। इस उपाधि से सम्मानित लोग सामान्यत: अपने नाम के साथ ‘सर’ शब्द का प्रयोग नहीं करते हैं लेकिन लोगों में उन्हें इसी नाम से जाता है। उदाहरण के लिए वेस्टइंडीज के क्र्रिकेटर ‘सर गारफील्ड सोबर्स’। रामकृष्णन के अलावा ब्रिटेन में रहने वाले दो अन्य विदेशी मूल के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जिन्हें वर्ष 2012 के नाइटहुट सम्मान वालों की सूची में रखा गया है। यूनिवर्सिटी आॅफ मैनचेस्टर के साथ काम करने वाले रूसी मूल के प्रोफेसर आंद्रे जेइम और कांस्टैनटाइन नोवोसेलोव को केवल एक परमाणु की मोटाई वाली कार्बन की चादर (ग्राफेन) बनाने के लिए वर्ष 2010 में भैतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तमिलनाडु के चिदंबरम में जन्मे रामकृष्णन बड़ौदा विश्वविद्यालय, ओहियो विश्वविद्यालय तथा सैनडियागो स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है। वर्ष 2010 में उन्हें पद्म विभूषण सम्मान दिया गया। ब्रिटेन के पहले सिख न्यायाधीश भारतीय मूल के मोता सिंह को ‘न्यू ईयर्स आनर्स लिस्ट 2010’ में नाइटहुड की उपाधि के लिए चुना गया था। ‘न्यू ईयर्स आनर्स लिस्ट 2012’ में सम्मानित किए जाने वाले भारतीय मूल के अन्य नागरिकों में प्रोफेसर दिनेश कुमार माखन लाइ भुगरा शामिल हैं। वह रॉयल कॉलेज आॅफ सायकाइट्रिस्ट्स के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्हें यह पुरस्कार मनोविज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया जाएगा।
क्लब 25 फॉर यंग पीपल के संस्थापक अनंत बारोडकर को युवाओं के लिए काम करने की खातिर सम्मानित किया जाएगा। परिवहन विभाग के ‘कम्युनिटी रेल टीम लीडर’ के कुलविंदर बस्सी को परिवहन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा पंजाब रेडियो के संस्थापक सुरजीत सिंह घूमन, डॉ. हंसमुख जोशी, डॉ. रमन कपूर, मधुरिका पटेल, हरबंस कौर सिंह, बख्शीश सिंह सोढी और क्रिकेटर उमेश वालजी को भी सम्मानित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 06:58 PM
रोजाना तीन कप चाय पीजिए, दिल का दौरा और मधुमेह से दूर रहिए

लंदन ! चाय के बड़े फायदे होते हैं और अब एक नए शोध में इसकी पुष्टि की गई है। रोजाना तीन कप चाय पीने वाले व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने और मधुमेह होने का खतरा बेहद कम हो जाता है।

शोध में कहा गया है कि रोजाना चाय की चुस्की लेने से धमनियों में रक्त का थक्का बनने की आशंका लगभग खत्म हो जाती है और रक्तचाप भी नियंत्रण बना रहता है।

समाचार पत्र ‘डेली एक्सप्रेस’ के मुताबिक डॉक्टर कैरी रक्सटन और डॉक्टर पामेला मैसन के नेतृत्व में किए गए शोध में कहा गया है कि रोजाना तीन कप चाय पीने से दिल का दौरा पड़ने का खतरा 60 फीसदी तक कम हो जाता है और मधुमेह का खतरा भी घट जाता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग रोजाना तीन से छह कप चाय पीने वाले लोगों में दिल की बीमारी का खतरा 30 से 57 फीसदी तक कम हो सकती है। डॉक्टर रक्सटन ने कहा, ‘‘हमारे अध्ययन में पता चला है कि काली चाय पीने से टाइप 2 के मधुमेह का खतरा कम हो सकता है। इसके लिए रोजाना एक से पांच कप काली चाय पीने की जरूरत है।’’

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 11:14 PM
तमिलनाडु में युद्धस्तर पर राहत कार्य, मृतकों की संख्या 42 हुई

चेन्नई। चक्रवाती तूफान ठाणे से प्रभावित तमिलनाडु के कुड्डुलूर जिले और पड़ोसी पुडुचेरी में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू किया है। इस तूफान की वजह से मरने वालों की संख्या 42 तक पहुंच गई है। प्रशासनिक मशीनरी के राहत कार्य में पूरी तरह जुटने के बीच मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने कहा है कि बाढ़ जनित घटनाओं में नौ और लोग मरे हैं जिससे शुक्रवार को चक्रवाती तूफान गुजरने के बाद मरने वालों की संख्या 42 हो गई है। ठाणे कल तमिलनाडु तट से गुजरा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सर्वाधिक प्रभावित कुड्डुलूर जिले में पांच, कांचीपुरम में तीन और थेनी में एक व्यक्ति की जान गई। उन्होंने मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि घोषित की। कल इस भयंकर तूफान ने खासकर कुड्डुलूर और पुडुचेरी में 33 लोगों की जान चली गई थी और इसने 20 हजार लोगों को बेघर कर दिया था। कुड्डुलूर जिले के कई हिस्सों में चारों ओर तबाही ही तबाही नजर आ रही है। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े हुए मिले और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 60 टैंकरों से जलापूर्ति शुरू की है।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 11:16 PM
कांग्रेस ने की लोकपाल मुद्दे पर भाजपा की आलोचना

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकपाल विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन को अनिश्तिकाल के लिए स्थगित किए जाने को लेकर राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी पर आक्षेप लगाने के लिए भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अंसारी पर आक्षेप को अनुचित बताते हुए खारिज कर दिया और विपक्षी दल पर आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले करने का उसका इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की हर जगह सनसनी और षडयंत्र तलाशने की आदत रही है। अब वे जिम्मेदारी दूसरों पर डालना चाहते हैं, क्योंकि विधेयक को पारित कराने में उनकी कभी दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब कभी भी निर्णय भाजपा के खिलाफ गया है उसने चुनाव आयोग, सीबीआई और अन्य संस्थाओं पर हमला बोला है।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 11:18 PM
चित्रा मुद्गल प्रतिष्ठित पुश्किन पुरस्कार के लिए चयनित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14613&stc=1&d=1325359098

नई दिल्ली। हिन्दी की जानी-मानी लेखिका चित्रा मुद्गल को रूस के 2009 के प्रतिष्ठित सम्मान पुश्किन पुरस्कार के लिए चुना गया है। भारत और रूस मैत्री संगठन भारत मित्र समाज ने शनिवार को यह जानकारी दी। संगठन के अनुसार रूस कवि अलेक्सांद्र जिएनकिविक की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने मुद्गल को इस पुरस्कार के लिए चुना। पहली बार किसी महिला को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुद्गल को आगामी कुछ दिनों में आयोजित होने वाले एक समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हिन्दी साहित्यकार को यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। पुश्किन पुरस्कार पाने वाले साहित्यकारों में उदय प्रकाश, लीलाधर मंडलोई, आलोक श्रीवास्तव, हरि भटनागर और महेश दर्पण शामिल हैं। दस दिसम्बर 1943 को चेन्नई में जन्मी मुद्गल ने 41 पुस्तकें लिखी हैं। इनकी रचनाओं को विभिन्न भारतीय भाषाओं के अलावा चेक, इतालवी और स्पैनिश सहित अनेक भाषाओं में भी अनूदित किया गया है। मुद्गल का कहना है कि यह एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हिन्दी की कृतियों को मिल रही पहचान है। उन्होंने कहा कि नववर्ष की संध्या पर यह समाचार पाकर वह बहुत खुश हैं। यह हिन्दी के सभी पाठकों और लेखकों के लिए अच्छी खबर है।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 11:21 PM
मंत्री ने खोला लोकायुक्त के खिलाफ मोर्चा

हाथरस/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अगर वह चाहते तो लोकायुक्त को पद से हटवा देते। लोकायुक्त ने इसे व्यक्तिगत नहीं, बल्कि बसपा का हमला करार देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उपाध्याय ने कल रात हाथरस में एक जनसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया की शिकायत पर लोकायुक्त ने मेरे खिलाफ जांच की, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। अगर लोकायुक्त से मेरे व्यक्तिगत सम्बन्ध नहीं होते, तो मैं उच्चतम न्यायालय जाकर उन्हें हटवा देता। उन्होंने कहा कि वह लोकायुक्त उच्च न्यायालय का जज रहा है। मैंने कहा कि मैं उससे मिलना चाहता हूं, तो उसने कहा कि आपको अपने कार्यालय बुलाने की मेरी औकात नहीं है, इसलिए आप मेरे घर आइए। मैंने कहा कि मैं आऊंगा ही नहीं। अगर तुम मुझे मुल्जिम समझते हो, तो भी नहीं आऊंगा। उपाध्याय ने कहा कि मैंने उसको दो घंटे तक समझाया और बताया भी कि तुम क्या हो और हम क्या हैं। तुम क्या कर सकते हो और हम क्या कर सकते हैं। मैं कानून का छात्र रहा हूं और तुमसे ज्यादा पढ़ा हूं।
गौरतलब है कि लोकायुक्त की सिफारिश पर प्रदेश सरकार के पांच मंत्री बर्खास्त किए जा चुके हैं। लोकायुक्त ने भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सोमैया की शिकायत पर उपाध्याय के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच शुरू की है। इस वक्त उनके विरुद्ध दो मामलों में तफ्तीश की जा रही है। उधर, लोकायुक्त ने उपाध्याय के बयान के जवाब में कहा है कि यह टिप्पणी विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए की गई है और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून में ऐसा प्रावधान है, जिसके तहत वह इस प्रकरण की शिकायत सक्षम मजिस्ट्रेट से कर सकते हैं, लेकिन चूंकि उपाध्याय इससे लाभान्वित होना चाहते होंगे, इसलिए कार्रवाई का अभी कोई विचार नहीं है। लोकायुक्त ने कहा कि उपाध्याय का यह बयान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पार्टी की कार्रवाई है और जनता चुनाव में उपाध्याय को सबक सिखाएगी।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 11:22 PM
मंत्री की टिप्पणी से विपक्ष हुआ लाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दलों ने राज्य के ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय द्वारा लोकायुक्त के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए इसे दुस्साहस और निर्लज्जता की पराकाष्ठा करार दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने टिप्पणी को संकीर्ण मानसिकता का नतीजा बताते हुए कहा कि मायावती सरकार के मंत्रियों से इससे ज्यादा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती। रीता ने कहा कि सरकार ने अपने काले कारनामों को ढंकने की कोशिश की। मुझे खुशी है कि लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा ने सच्चाई को सामने रखा। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार की सोच बहुत छोटी है और उसके मंत्रियों से इससे ज्यादा की उम्मीद करना बेमानी है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी मायावती सरकार के मंत्री अब लोकायुक्त जैसे गरिमामय अधिकारी को भी अपमानित कर रहे हैं। यह दुस्साहस और निर्लज्जता की पराकाष्ठा तथा उनकी बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मायावती सरकार के ज्यादातर मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हैं और उपाध्याय भी उसी जमात में शामिल हैं। चूंकि लोकायुक्त उनके खिलाफ जांच कर रहे हैं, इसलिए मंत्री ने उन्हें निशाना बनाया, लेकिन जनता ऐसे लोगों को चुनाव में सबक सिखाएगी।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यपाल बी. एल. जोशी से ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगने का आग्रह किया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी राज्यपाल, मुख्य सचिव तथा कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर मंत्री से स्पष्टीकरण मांगने के गुजारिश करेगी। भाजपा प्रवक्ता रामनाथ कोविद ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती या मंत्री उपाध्याय को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर मंत्री और लोकायुक्त के बीच क्या सम्बन्ध हैं, जिनके बारे में उपाध्याय ने जिक्र किया था।
आयोग को रिपोर्ट का इंतजार
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आज कहा कि राज्य के ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय द्वारा हाथरस में लोकायुक्त के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में आयोग जिलाधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। सिन्हा ने यहां कहा कि जिलाधिकारी ने कल हुए इस प्रकरण के बारे में हमें सूचित किया है और वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हम यह देखेंगे कि मंत्री का बयान आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है या नहीं। सिन्हा ने कहा कि हम रिपोर्ट पर गौर करेंगे और तदनुसार कार्रवाई करेंगे।

Dark Saint Alaick
31-12-2011, 11:25 PM
चांद के गर्भ के रहस्यों से पर्दा हटाने वाला रोबोट आज पहुंचेगा

केप कैनेवेरल। चांद की गर्भ में छिपे गूढ़ रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए सितंबर में प्रक्षेपित अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो रोबोट रविवार को इस प्राकृतिक उपग्रह पर पहुंच जाएंगे। नासा के 303 किलोग्राम वजनी ग्रैविटी रिकवरी और इंटीरियर लैबोरटरी ग्रेल नाम के इन दोनों रोबोट को एक साथ सितंबर में प्रक्षेपित किया गया था। ग्रेल एक मुख्य यान से अलग होकर चंद्रमा की कक्षा तक पहुंचेगा। यह प्रक्रिया 40 मिनट में पूरी होगी। इसके करीब 25 घंटे बाद ग्रेल बी भी इसी प्रक्रिया से गुजरेगा। दोनों रोबोट चंद्रमा के गुरूत्वाकर्षण की मैंपिंग का मिशन मार्च से शुरूकरेंगे। ग्रेल एक के चांद की सतह से 34 मील दूर पहुंचने के बाद ग्रेल दो के बीच की दूरी को धीरे-धीरे मापकर चांद के गुरूत्वाकर्षण की सटीक मैंपिंग की जा सकेगी। इससे प्राप्त आंकड़ों से चांद के सतह के भीतर की बनावट का पता चलेगा। चांद के लिए 100 से भी ज्यादा मिशन भेजे जा चुके हैं, लेकिन इसके भीतर की बनावट का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 12:50 AM
बसपा के मंत्री हटाओ अभियान पर कांग्रेस की चुटकी

कानपुर। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा अपने मंत्रियों को भ्रष्टाचार के नाम पर मंत्रिमंडल से निकाले जाने के अभियान पर चुटकी लेते हुए कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि पांच साल तक तो इन मंत्रियों से लगातार कमीशन लिया जाता रहा है और अब जब चुनाव नजदीक आ गया है तो ‘सत्तर चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है’। उन्होंने दावा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जायसवाल ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जनता के पैसे को अपनी जागीर समझती है, भारत सरकार से प्रदेश की विकास योजनाओं के लिए जो पैसा आता है, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है और जनता को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। इस बात को अब प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है। उनसे जब कहा गया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त मंत्रियों को मंत्रिमंडल से निकाल रही हैं और अब तक करीब दो दर्जन मंत्रियों को निकाल चुकी हैं, तो इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले तो मंत्रियों और अधिकारियों से पांच साल तक लगातार कमीशन वसूला जाता रहा और अब उन्हें भ्रष्टाचार का नाम लेकर हटाया जा रहा है।
जायसवाल से जब पूछा गया कि बसपा नेता सतीशचन्द्र मिश्रा और मुख्यमंत्री के भाई के भी भ्रष्टाचार के मामले में शामिल होने की बात आई है, तो उन्होंने कहा कि इन सभी मामलो की जांच होनी चाहिए। अगर जांच हो जाए, तो बहुत से लोगों की कलई खुल कर सामने आ जाएगी। उन्होंने दावा किया कि जब से उत्तर प्रदेश की कमान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने संभाली है, तब से प्रदेश में कांग्रेस की हवा बदलने लगी है और अभी आप लोगों को भले ही ताज्जुब की बात लगे, लेकिन एक माह बाद बदलाव समझ में आएगा। उन्होंने कहा कि जनता बसपा और सपा की असलियत जान चुकी है और अब कांग्रेस की बारी है। प्रियंका गांधी के प्रदेश के चुनाव अभियान में उतरने की बाबत पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी की नेता हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो उन्हें चुनाव प्रचार अभियान में उतारा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:01 AM
लोकपाल विधेयक पारित नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: मनमोहन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14614&stc=1&d=1325365286

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में मध्यरात्रि की अभूतपूर्व घटना पर सीधी टिप्पणी नहीं करते हुए शनिवार को कहा कि लोकायुक्त विधेयक का पारित नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उनकी सरकार सशक्त लोकपाल संस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। डा. सिंह ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपने विस्तृत संदेश में कहा कि देश में एक नए तरह का भ्रष्टाचार पैदा हुआ है जिसे लेकर देशवासियों में बहुत चिंता है। उन्होंने लोकपाल विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की लेकिन राज्यसभा में विधेयक के आगे नहीं बढ़ पाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
राज्यसभा में नाटकीय घटनाक्रम में लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो पाने पर प्रधानमंत्री की यह पहली सार्वजनिक टिप्पणी है। संसद के कामकाज पर विभिन्न वर्गों की आलोचनाओं के मद्देनजर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में खामियां हैं लेकिन देश की जनता इनसे वाकिफ है तथा उसमें इन खामियों को दूर करने की क्षमता है। आर्थिक सुधारों की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे इंस्पेक्टर, लाइसेंस राज का भ्रष्टाचार खत्म हुआ लेकिन एक नए तरीके का भ्रष्टाचार पनपा है जिसे दूर करने के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए भी जरुरी है।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के साथ-साथ विभिन्न घोटालों के संदर्भ में आलोचना का सामना कर रहे डा. सिंह ने कहा कि वह बीते हुए साल के घटनाक्रम में नहीं जाना चाहते बल्कि भविष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मिलजुल कर देश चुनौतियों का सामना कर सकता है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र उलझनों से भरी एक प्रणाली है लेकिन इसके जरिए ही राष्टÑीय एकता और राष्टÑीय सुरक्षा को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतवासियों ने एक बहुलवादी धर्मनिरपेक्ष और सर्वसमावेशी लोकतंत्र में अपना भरोसा बनाए रखा है। भ्रष्टाचार उन्मूलन और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकपाल विधेयक, न्यायिक जबादेही विधेयक और सिटीजन चार्टर जैसे उपाय इसी उद्देश्य से किए गए हैं। हालांकि यह समस्या का आंशिक समाधान ही है। हमें सरकार की पूरी प्रणाली में सुधार की ओर भी ध्यान देना होगा। भ्रष्टाचार उन्मूलन को एक लम्बी लड़ाई बताते हुए डा. सिंह ने देशवासियों से धैर्य बनाएं रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा जो उपाय किए जा रहे हैं वे बड़ा बदलाव लाएंगे लेकिन इनके नतीजे आने में समय लगेगा। प्रधानमंत्री ने देश के सामने पांच जीवकोपार्जन, सुरक्षा,आर्थिक सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा और राष्टÑीय सुरक्षा जैसी चुनौतियों को गिनाया। विश्व आर्थिक मंदी से निबटने के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे वित्तीय घाटा बढ़ा है और आज देश में वित्तीय अनुशासन कायम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने के साथ ही वित्तीय स्थिरता पर ध्यान देना होगा। आर्थिक वृद्धि का उद्देश्य देश में रोजगार सृजन होना चाहिए। सरकार के हाल के कुछ आर्थिक फैसलों पर विरोध का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें कूपमंडूक रहने की प्रवृत्ति से उबरना होगा। बदलाव से डरने की जरुरत नहीं है आर्थिक सुधारों का अनुभव बताता है कि इनके अच्छे नतीजे रहे है।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:05 AM
लालू ने निभाई खलनायक की भूमिका : रविशंकर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14615&stc=1&d=1325365458

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की लिखी पटकथा में राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद ने खलनायक की भूमिका निभाई, जिससे विधेयक पारित नहीं हो सका। प्रसाद ने यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा रात 12 बजे के बाद भी उच्च सदन में चर्चा कराने को तैयार थी, लेकिन केंद्र ने सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा माहौल बनाया कि बहस को समाप्त कर दिया गया। इसके तहत एक बहुत कम बोलने वाले सदस्य राजनीति प्रसाद को पटकथा में भूमिका निभाने को कहा गया और स्वयं लालूप्रसाद इसकी निगरानी राज्यसभा की दीर्घा में बैठक कर करते रहे। भाजपा नेता ने कहा कि राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने जिस प्रकार कार्यवाही का संचालन किया, उस पर भी पार्टी को आपत्ति है।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:08 AM
लोकपाल विधेयक पर बोले गृहमंत्री चिदंबरम
एक-दो संशोधन स्वीकार कर सकती है सरकार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14616&stc=1&d=1325365699

मुंबई। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि बजट सत्र में कानून पारित करवाने के मद्दे-नजर सहयोगियों का समर्थन हासिल करने के लिए सरकार एक या दो संशोधनों को स्वीकार कर सकती है। गत 29 दिसंबर को राज्यसभा में लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक 2011 पर मतदान से पहले ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के फैसले का बचाव करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि विधेयक को जीवित रखने का सरकार के पास यह ‘एकमात्र दूरदर्शी रास्ता’ था। भाजपा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि उसने कुछ अन्य पार्टियों के साथ मिलकर 187 संशोधनों पर जोर देकर ‘चतुराईपूर्ण’ तरीका अपनाया। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा लोकपाल विधेयक का विरोध करने पर सरकार के हैरत में पड़ने की बात स्वीकार करते हुए चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें (तृणमूल कांग्रेस ने) हैरत में डाल दिया। हमें लगा मसौदे को फिर से तैयार करके हमने उन्हें मना लिया है। उन्होंने कहा कि हम तृणमूल कांग्रेस को मनाने में नाकामयाब रहे। हमें विश्वास है कि अभी और बजट सत्र के बीच हम प्रावधानों को संशोधित और मसौदे को फिर से तैयार करेंगे और तृणमूल को अपने साथ कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है यह काम तृणमूल कांग्रेस की इच्छा के अनुसार हो। गृहमंत्री ने कहा कि जहां तक विधेयक को राज्यसभा में पारित करने की बात है, हम एक या दो संशोधनों को स्वीकार कर सकते हैं। एक या दो संशोधनों के साथ यह उसी तरह का विधेयक होगा। हम 187 संशोधनों को स्वीकार नहीं कर सकते, इससे यह एकदम अलग हो जाएगा और इसे आसानी से पहचाना नहीं जा सकेगा। उच्च सदन में हुए घटनाक्रम पर संप्रग सरकार की आलोचना के बीच चिदंबरम ने कहा कि सरकार के पास एकमात्र दूरदर्शी रास्ता बहस को जारी रखना था, इसलिए इसे बजट सत्र के लिए रखा गया।
विधेयक पर भावी रणनीति का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि हमें सुधारना और पुनर्भाषित करना है। चिदंबरम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसने कुछ अन्य पार्टियों के साथ मिलकर 187 संशोधनों को पेशकर विधेयक को विफल करने का ‘चतुराईपूर्ण’ तरीका निकाला था। इसने इतनी कम अवधि में विश्लेषण, वर्गीकरण और उन्हें शुद्ध करना असंभव बना दिया।
उन्होंने कहा कि यह कहना संदेहपूर्ण दलील है कि भाजपा ने लोकपाल विधेयक का समर्थन किया। भाजपा ने विधेयक का समर्थन नहीं किया। चिदंबरम ने कहा कि चूंकि उनके पास कुछ वोट थे, इसलिए उन्होंने (लोकसभा में) संविधान संशोधन विधेयक को विफल किया। अगर उनके पास और संख्या बल होता या और समर्थन जुटा सकते तो वे लोकपाल विधेयक को भी गिरा देते। अपनी बात के समर्थन में चिदंबरम ने कहा कि विधेयक को राज्यसभा में 28 दिसंबर को पेश किया गया था और सरकार ने तत्काल चर्चा शुरू करने की पेशकश की। उन्होंने कहा नहीं। हम लोकपाल विधेयक और भंडाफोड़ विधेयक पर एक साथ चर्चा शुरू नहीं कर सकते और उन्होंने अलग से चर्चा कराने को कहा। हमने कहा कि ठीक है, कम से कम विधेयकों में से एक पर चर्चा शुरू करते हैं। हमारे पास दो से तीन घंटे हैं। उन्होंने कहा नहीं। विधेयक पर कल ही चर्चा हो सकती है। विपक्ष ने राज्यसभा में 187 संशोधन पेश किए थे। उन्होंने कहा कि मैंने इतने संशोधन के बारे में कभी नहीं सुना था।
निचले स्तर पर रही हिंसा
चिदम्बरम ने आज कहा कि इस साल राज्यों में आतंक और नक्सी हिंसा ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर रही। प्रभावित राज्यों खासकर जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और वाम चरमपंथ प्रभावित राज्यों में हिंसा का स्तर साल 2011 में ऐतिहासिक स्तर पर नीचे रही। जम्मू-कश्मीर में इस साल में 31 नागरिक एवं 33 सुरक्षाकमियों ने अपनी जान गंवाई, जबकि पिछले साल 47 नागरिकों एवं 69 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी। इस तथ्य से भी हिंसा पर नियंत्रण का संकेत मिलता है कि जम्मू-कश्मीर में 23 साल के अंतराल के बाद पंचायत चुनाव हुए। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में 69 नागरिकों एवं 32 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि पिछले साल 94 नागरिक और 20 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:12 AM
टीम अन्ना भाजपा का बजरंग दल जैसा संगठन : जायसवाल

कानपुर। टीम अन्ना को बजरंग दल या दुर्गावाहिनी जैसा भारतीय जनता पार्टी का एक सहयोगी संगठन बताते हुए कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि टीम अन्ना कांग्रेस की दुश्मन है और उसका एकमात्र मकसद केन्द्र में कांग्रेस को सत्ता से हटा कर भाजपा को बिठाना है, लेकिन उसके यह मंसूबे पूरे नहीं हो पाएंगे, क्योंकि जनता टीम अन्ना की असलियत जान चुकी है। कानपुर के सांसद जायसवाल ने आज एक पत्रकार वार्ता में टीम अन्ना पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे एक भोलेभाले और सीधे इंसान हैं और वह वाकई देश से भ्रष्टाचार हटाना चाहते हैं, लेकिन उनकी टीम के कुछ सदस्य भाजपा से पूरी तरह से हाथ मिला चुके हैं। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना में एक वकील पिता-पुत्र हैं, जो जन्मजात कांग्रेस के दुश्मन हैं, एक महिला है, जो दिल्ली की पुलिस कमिश्नर न बन पाने का गुस्सा उतार रही है और एक युवा नेता हैं, जो पूर्व में एक अधिकारी थे। उनके बारे में ऐसी जानकारी है कि वह कुछ समय पहले तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा बैठकों में हॉाफ पैंट पहन कर जाते थे। जायसवाल ने कहा कि ऐसे लोगों से देश में एक सशक्त लोकपाल की उम्मीद कैसे की जा सकती हैं। टीम अन्ना की मंशा किसी भी तरह कांग्रेस को बदनाम कर भाजपा को केन्द्र की सत्ता में बैठाने की है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे की मंशा तो देश से भ्रष्टाचार को हटाने की है और वह एक मजबूत लोकपाल लाना भी चाहते हैं। कांग्रेस ने उनकी मांग का समर्थन करते हुए देश को एक सशक्त लोकपाल देने की कोशिश की, लेकिन टीम अन्ना और भाजपा की मंशा कभी भी देश से भ्रष्टाचार हटाने और सशक्त लोकपाल लाने की रही ही नहीं।
जायसवाल ने कहा कि अगर टीम अन्ना लोकपाल बिल वास्तव में लाना चाहती तो उसे अपने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाना चाहिए था कि वह कांग्रेस के लोकपाल को राज्यसभा में पास होने दे और जो संशोधन और कमियां थी उन्हें बाद में देख लिया जाता, लेकिन न तो टीम अन्ना और न ही भाजपा की मंशा लोकपाल लाने की थी, इसलिए उसे राज्यसभा में पास नहीं होने दिया। यह बात सच है कि हमारे पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, इसलिए हम इसे पास नहीं करा पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकपाल को संवैधानिक दर्जा न दिए जाने और राज्यसभा में पास न होने देने के लिए भाजपा को पूूरी तरह जिम्मेदार ठहराती है, जबकि भाजपा की मांग पर ही लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री और ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को शामिल किया गया था। लोकपाल बिल राज्यसभा में पास न होने से कांग्रेस पार्टी निराश नहीं है और वह संसद के बजट सत्र में इसे पास कराने की पूूरी कोशिश करेगी। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से बातचीत की जाएगी। टीम अन्ना के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किए जाने के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि जब हम पिछले कई सालों से बजरंग दल, दुर्गावाहिनी जैसे संगठनों का विरोध झेल रहे हैं और पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा, उसी तरह हम उनके एक और सहयोगी टीम अन्ना का विरोध भी झेल लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर लोकपाल बिल पास हो जाता, तो वर्ष 2011 में एक इतिहास बन जाता, लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कारण ऐसा न हो सका।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:13 AM
उम्मीद है इस बार नहीं होगा कोई विवाद: अब्बास

कराची। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान जहीर अब्बास ने उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली सीरीज विवादों से परे रहेगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड सीरीज में विवादों का इतिहास रहा है। पाकिस्तान के पिछले इंग्लैंड दौरे पर हुए स्पाट फिक्सिंग प्रकरण ने क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस मामले में पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर गाज गिर चुकी है। पाकिस्तानी टीम वर्ष 2006 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब भी ओवल टेस्ट के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों पर गेंद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था। मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि पाकिस्तानी टीम मैच के चौथे दिन चायकाल के बाद मैदान पर नहीं उतरी थी और इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। तब अब्बास पाकिस्तानी टीम के मैनेजर थे। अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज में विवादों का इतिहास रहा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार कोई विवाद नहीं होगा। दोनों टीमों को केवल क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, क्योंकि यह एक अहम सीरीज है। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:13 AM
संजीव भट्ट ने गुजरात दंगों पर पूर्व मंत्री के बयान को नकारा

अहमदाबाद। गुजरात में 2002 गोधरा कांड के बाद हुए दंगों में राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों की भूमिका का खुलासा करने वाले विवादास्पद पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट ने इस संबंध में पूर्व गृह राज्यमंत्री गोरधन जडाफिया द्वारा किए गए दावों को खारिज किया है। गुजरात दंगों की जांच कर रहे नानावती आयोग को लिखे पत्र में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी भट्ट ने कहा कि जडाफिया ने आयोग के समक्ष अपने बयान में 27 फरवरी 2002 गोधरा ट्रेन आगजनी में मारे गए कारसेवकों तथा अन्य पीड़ितों के शव अहमदाबाद लाए जाने की जानकारी नहीं होने की बात कही है जो झूठ है। भट्ट ने कहा कि जडाफिया ने दंगों के समय गुलबर्ग सोसायटी और नरोदा पाटिया में हिंसा होने की जानकारी उन्हेंनहीं मिलने के बारे में भी झूठ बोला है। भट्ट ने जडाफिया के उस दावे को भी गलत बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा द्वारा दंगों के समय एकत्रित की गई पुलिस अधिकारियों, नौकरशाहों और राजनीतिज्ञों के फोन काल की जानकारी गलत है। भट्ट ने जडाफिया द्वारा आयोग के समक्ष झूठ बोलने के अपने दावे को साबित करने के लिए अपने पत्र के साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रतियां भी संलग्न करके भेजी हैं। भट्ट ने दावा किया कि संलग्न दस्तावेजों से यह साबित हो जाएगा कि राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और तत्कालीन गृह राज्य मंत्री जडाफिया को कारसेवकों के शव अहमदाबाद लाए जाने तथा अन्य बातों की जानकारी लगातार दी जा रही थी।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:14 AM
महिला कबड्डी विश्व कप एक मार्च से

वडोदरा। पटना में एक से चार मार्च तक पहले महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने बताया कि मेजबान भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, जापान, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, तुर्कमेनिस्तान, चीनी ताइपे, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामार और श्रीलंका की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। गहलोत 38वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियशिप के सिलसिले में यहां आए हुए थे, जिसका आयोजन यहां गुजरात पब्लिक स्कूल के परिसर में किया गया।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:15 AM
पाकिस्तान की अपील खारिज़

कराची। पाकिस्तान ने अगले साल की शुरुआत में लेबनान के खिलाफ डेविस कप टेनिस एशिया ओसियाना ग्रुप दो मुकाबले की लाहौर में मेजबानी की अपील गंवा दी है। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने पाकिस्तान टेनिस महासंघ की अपील को खारिज कर दिया है। आईटीएफ को लगता है कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस मुकाबलों के आयोजन की जरूरत है, लेकिन देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति अब भी विदेशी टीमों के लिए काफी सुरक्षित नहीं है। पीटीएफ सचिव मुमताज यूसुफ ने कहा कि हम निराश हैं कि हमारी अपील खारिज कर दी गई, लेकिन हमें इस फैसले को स्वीकार करना होगा और हम लेबनान के खिलाफ लेबनान में डेविस कप मुकाबला खेलेंगे।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:16 AM
दबाव में आ गए हैं फ्लेचर-गांगुली

सिडनी। भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि विदेशी जमीन पर मिली लगातार पांच हार के कारण टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर दबाव में आ गए हैं। फ्लेचर के लिए यह बेहद कठिन समय है। उन्हें इन हालात को बदलना होगा, फ्लेचर के लिए आस्ट्रेलिया दौरा बेहद मुश्किल है। आस्ट्रेलियाई दौरे पर उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है और उनकी कोचिंग में टीमों ने 11 में से 10 टेस्ट गंवाए हैं। हालांकि कुछ भारतीय बल्लेबाजों का मानना है कि फ्लेचर तकनीकी रूप से ज्यादा मजबूत हैं। अब सिडनी में होने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन से ही फ्लेचर अपनी बिगड़ती छवि में कुछ सुधार कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:17 AM
कप्तानी गंवाने का डर है मिस्बाह को: मोहसिन

कराची। कप्तान मिस्बाह उल हक की अगुवाई में पाकिस्तान ने भले ही इस साल खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार सफलता हासिल की हो, लेकिन यह बल्लेबाज अब भी इस बात को लेकर परेशान रहता है कि दो या तीन मैचों में विफलता के कारण वह कप्तानी और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह गंवा सकता है। पाकिस्तान के मुख्य कोच मोहसिन खान ने तब यह खुलासा किया जब उनसे पूछा गया कि कई पूर्व कप्तान और आलोचकों का मानना है कि मिस्बाह रक्षात्मक कप्तान है। मोहसिन ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको समझना होगा कि इस उम्र में उसे अब भी यह चिंता सताती है कि अगर वह एक या दो मैचों में विफल रहा तो आलोचक उसके पीछे पड़ जाएंगे और उसे बाहर किया जा सकता है। यही कारण है कि कभी-कभी वह सुरक्षित खेलने की कोशिश करता है, लेकिन कप्तान के रूप में उसका मनोबल बढ़ा है और मैं उसे यह बताने की कोशिश कर रहा हूं कि इन चीजों के बारे में नहीं सोचे और केवल उसी पर ध्यान लगाए जो वह अभी सर्वश्रेष्ठ कर रहा है।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:18 AM
आईसीसी की हरी झंडी के बाद ही चुना गया वहाब को : अशरफ

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने स्वीकार किया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी शृंखला के लिए आईसीसी की हरी झंडी दिए जाने के बाद ही राष्ट्रीय टीम में चुना गया। अशरफ ने कहा कि हमने आईसीसी से पूछा कि क्या स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में वहाब के शामिल होने के सबूत मिले हैं। आईसीसी ने हमें सूचित किया कि उन्हें वहाब के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसके बाद ही चयनकर्ताओं को कहा गया कि वे अगर इंग्लैंड शृंखला में उसे टीम में शामिल करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:19 AM
वहाब के चयन में भूमिका से आईसीसी का इंकार

दुबई। आईसीसी ने कहा कि इंग्लैंड शृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम में वहाब रियाज के चयन में उसका कोई हाथ नहीं है और यह फैसला पीसीबी ने ही लिया है। पीसीबी अध्यक्ष जाका अशरफ ने पाकिस्तानी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि पीसीबी ने वहाब को टीम में शामिल करने से पहले आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और अब दोहरा रहा हूं कि आईसीसी की इसमें कोई भूमिका नहीं है। राष्ट्रीय टीम में किसे चुनना है, यह अधिकार सदस्य बोर्ड का रहता है। यदि किसी खिलाड़ी पर आरोप लगाया गया हो या उसे आईसीसी या स्वतंत्र ट्रिब्यूनल ने अस्थाई तौर पर निलंबित या प्रतिबंधित किया हो तो उसे चयन के लिए हरी झंडी नहीं मिलेगी। इसके अलावा खिलाड़ी का चयन पूरी तरह से सदस्य बोर्ड पर निर्भर करता है।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:20 AM
गिलानी का समय पूर्व चुनाव से इन्कार

इस्लामाबाद। अपनी सरकार के ढेर सारे संकटों का सामना करने के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने जल्द चुनाव कराए जाने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव निर्धारित समय के अनुसार 2013 में ही कराए जाएंगे। गिलानी ने अपने गृह नगर मुल्तान में शुक्रवार शाम संवाददाताओं से कहा कि सरकार आम चुनाव कराने के लिए संवैधानिक और उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कुछ नहीं है वे कुछ बनने की इच्छा रखते हैं और वे चुनावों की चर्चा करते हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते कि हम कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम संसद की आम सहमति के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के बीच संबंधों के बारे में पूछे जाने पर गिलानी ने कहा कि उनके संबंध बहुत अच्छे हैं। उन्होंने उन मीडिया खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सेना प्रमुख से पिछले साल तीन साल का सेवा विस्तार का अनुरोध स्वीकार करने को कहा था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उर्दू में उनकी टिप्पणी के अंग्रेजी अनुवाद के कारण भ्रम पैदा हुआ।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:23 AM
कालचक्र पूजा में भाग लेने बोधगया पहुंचे दलाई लामा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14617&stc=1&d=1325366561

बोधगया। बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक महत्व की पूजा कालचक्र में भाग लेने के लिए तिब्बती आध्यत्मिक गुरु दलाई लामा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिमाचल प्रदेश से शुक्रवार को बोधगया पहुंचे। दलाई लामा बोधगया के कालचक्र मैदान में 10 दिनों तक होने वाली पूजा में शिरकत करेंगे। चार्टर विमान से गया स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने के बाद आध्यात्मिक गुरु ने बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां दलाई ने कहा कि वह बौद्ध धर्मावलंबियों के शिक्षक हैं। इस धर्म का उद्देश्य ही है विश्व में अहिंसा का संदेश देना। उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध धर्म के सबसे प्राचीन विचारक एवं वैज्ञानिक हैं। हम उन्हीं के बताए मार्ग पर शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। तिब्बत आंदोलन के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि सारा विश्व जानता है कि हम सत्य के मार्ग पर चल रहे हैं। रविवार से शुरू होने वाली कालचक्र पूजा में भाग लेने के लिए विश्वभर से करीब दो लाख बौद्ध धर्मावलंबी और श्रद्धालु बोधगया पहुंच गए हैं। महाबोधि सोसाइटी और प्रशासन की ओर से उनके रहने के लिए मगध विश्वविद्यालय परिसर और निरंजना नदी (फल्गु) शासन की ओर से बिजली और पेयजल की व्यनदी के किनारे टेंट में अस्थाई निवास बनाए गए हैं। उच्चपदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालचक्र पूजा को लेकर 1500 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। दलाई लामा के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कालचक्र पूजा को अहिंसा के इस धर्म में परमआदि बुद्ध भी कहा जाता है। समापन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग लेने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:24 AM
बारह सर्वश्रेष्ठ महिलाओं में मादा पांडा, बीबीसी का चयन विवाद में

लंदन। ब्रिटिश प्रसारण कंपनी (बीबीसी) के कथित महिला विरोधी रवैये को लेकर विवादों को मिल रहा तूल कम होता नहीं दिख रहा है और बीबीसी ने साल की सर्वश्रेष्ठ 12 महिलाओं की सूची में एक मादा पाडा की तस्वीर को स्थान देकर नए विवादों को बढ़ावा दे दिया है। बीबीसी द्वारा चीनी मादा पांडा तियान तियान स्वीटी को महिलाओं की सूची में स्थान दिए जाने से टवीट की दुनिया में भारी तूफान उठ खड़ा हुआ है। ब्रिटेन के पूर्व उप प्रधानमंत्री जान प्रेसोट ने अपने टवीट संदेश में लिखा कि बीबीसी को चूंकि साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों के लिए चेहरा नहीं मिला इसलिए उन्होंने मादा पाडा की तस्वीर को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया। विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद स्टेला क्रीसी ने अपने टिवटर पेज पर लिखा कि स्वीटी को लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यह चयन एक महिला के चेहरे का चयन करने का था न कि एक मादा प्रजाति के चयन का। हालांकि बीबीसी ने अपने बचाव में कहा है कि यह पहली बार नहीं है जब उसने किसी पशु को इस सूची में शामिल किया हो। बीबीसी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि 2009 में बेंसन नामक एक बड़ी मछली को पुरुष श्रेणी में और पिछले वर्ष पेपा नामक एक मादा सुअर को महिला श्रेणी में शामिल किया गया था। उल्लेखनीय है कि बीबीसी द्वारा इस वर्ष के प्रसिद्ध खिलाड़ियों की सूची में एक भी महिला का नाम नहीं होने से पिछले सप्ताह काफी विवादों को तूल मिला था।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:27 AM
भारतीय छात्र बिदवे हत्याकांड
ब्रिटिश पुलिस ने सूचना देने वाले को 50 हजार पाउंड का इनाम देने की घोषणा की

लंदन। भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या की जांच कर रही ब्रिटिश पुलिस ने हत्यारे का पता लगाने में मदद करने वाले को 50 हजार पाउंड का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही उसने घटना की सूचना देने में विलंब के लिए पीड़ित परिवार से माफी मांगी है। गौरतलब है कि बिदवे के परिवार को उसकी मृत्यु की सूचना फेसबुक से मिली। 23 वर्षीय बिदवे को बेहद करीब से सिर में उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वह 26 दिसंबर को तड़के ग्रेटर मैनचेस्टर जिले में अपने मित्रों के साथ उनके होटल के निकट टहल रहा था। भारतीय छात्र की हत्या को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) के जासूस ‘घृणा अपराध’ के तौर पर देख रहे हैं जो नस्लभेद से भी प्रेरित हो सकता है। पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार शाम हत्यारे के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार पाउंड का इनाम देने की घोषणा करते हुए उम्मीद जताई कि यह हत्यारे को यथाशीघ्र पकड़वाने में मददगार साबित होगा। हत्या की जांच कर रहे जासूसी विभाग के मुख्य अधीक्षक मेरी डॉयल ने कहा कि यह बेहद असामान्य, बर्बर और उद्देश्यहीन हमला है और बहुत डरावना अपराध है। इसलिए हम सामान्य की तुलना में पहले इसे (इनाम) जारी करने का कदम उठा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हत्या के संबंध में गिरफ्तार किए गए एक 16 वर्षीय और दो 17 वर्षीय लड़कों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वहीं 19 और 20 वर्ष के दो लोग हिरासत में हैं।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:28 AM
हक्कानी, एजाज और पाशा को तलब करेगी संसदीय समिति

इस्लामाबाद। मेमो कांड की जांच कर रही पाकिस्तान की एक संसदीय समिति ने अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी, व्यापारी मंसूर एजाज और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शुजा अहमद पाशा को अपने समक्ष अगले माह व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने के लिए बुलाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति से प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने गुप्त मेमोकांड की जांच करने को कहा है। इस मेमो में गत मई में अमेरिकी कार्रवाई में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में संभावित सैन्य तख्तापलट को रोकने के लिए अमेरिका से मदद मांगी गई थी। समिति के प्रमुख और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता रजा रब्बानी ने कहा कि हक्कानी, एजाज और पाशा को मेमो मामले में अपना विचार रखने के लिए समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग बुलाया जाएगा। समिति की 10 जनवरी के पहले होने वाली अगली बैठक के बाद इन तीनों को बुलाए जाने की उम्मीद है। रब्बानी ने कहा कि हमने मेमो मुद्दे से संबंधित सारे दस्तावेज समिति सदस्यों के बीच वितरित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि समिति एजाज को सम्मन करने के लिए मान्यता प्राप्त कूटनीतिक माध्यमों का इस्तेमाल करेगी। एजाज पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। मेमो से संबंधित मामले पर उच्चतम न्यायालय के विचार करने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दे पर शीर्ष अदालत के सुनवाई करने और संसदीय समिति की कार्यवाही के बीच काफी मतभेद है। शीर्ष अदालत ने मेमो कांड की जांच के लिए शुक्रवार को तीन न्यायाधीशों की सदस्यता वाले एक आयोग का गठन किया था और उससे चार हफ्ते के भीतर जांच पूरी करने को कहा था।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:32 AM
रिपब्लिकन उम्मीदवारों ने आयोवा में तेज किया प्रचार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14618&stc=1&d=1325367153

(चित्र में रिपब्लिकन प्रत्याशी न्यूट गिंग्रिक की पत्नी मतदाताओं को लुभाने के लिए उन्हें अपने हाथों से बनी कॉफी का लुत्फ़ दे रही हैं !)

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने की प्रक्रियाओं के तहत अगले हफ्ते आयोवा प्रांत में होने वाले कॉकस चुनाव से पहले पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया। पार्टी उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की उदार नीतियों की आलोचना की और अपने प्रमुख प्रतियोगियों पर तेज हमले किए। तीन जनवरी को होने वाले आयोवा कॉकस चुनाव के साथ रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पार्टी का उम्मीदवार 2012 के चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देगा। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पद के लिए पार्टी के सात सदस्य लाइन में हैं। उम्मीदवारों की सूची में सबसे ऊपर मैसाचुसेट्स प्रांत के गर्वनर मिट रोमनी चल रहे हैं। रोमनी के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंग्रिक सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बने हुए हैंं। इन दोनों के बाद टेक्सास के कांग्रेस प्रतिनिधि रोन पॉल तीसरे स्थान पर हैं। इससे पहले हुए जनमत सर्वेक्षणों में गिंग्रिक पहले स्थान पर चल रहे थे, लेकिन अब वह रोमनी से पिछड़ गए हैं। आयोवा में अपने प्रचार अभियान के दौरान गिंग्रिक ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं बराक ओबामा को बहस में चुनौती दे सकता हूं और सच्चाई कहते हुए हरा सकता हूं। एक अन्य उम्मीदवार मिनिसोटा प्रांत की कांग्रेस प्रतिनिधि और मिशेल बकमैन ने हाल ही में आयोवा राज्य का 10 दिवसीय दौरा समाप्त किया। बकमैन ने कहा कि मैं हजारों आयोवावासियों से मिली और ओबामा प्रशासन से उब गये लोगों को बदलाव का भरोसा दिलाया।
रोमनी ने ओबामा की आलोचना करते हुए कहा कि हम इस वक्त ठंड, बारिश और हवाओं का सामना कर रहे हैं और ओबामा हवाई में छुट्टियां मना रहे हैं। वह गोल्फ खेल रहे हैं और हम खुले में काम कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि किसे अमेरिका की ज्यादा फिक्र है। पिछले चार सालों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो गई और लोगों की आमदनी में 10 प्रतिशत तक की कमी आई है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए टीवी और इंटरनेट का भी सहारा ले रहे हैं। टेक्सास प्रांत के गर्वनर रिक पेरी के प्रचार अभियान के प्रवक्ता रे सुलीवन ने कहा कि गर्वनर पेरी में राष्ट्रपति बनने की काबिलीयत है। राष्ट्रपति बनने पर वह 2020 तक बजट को संतुलित करने की और संघीय करों में 20 प्रतिशत कटौती करने के उपाय करेंगे। एक वेब वीडियो में एक अन्य उम्मीदवार जॉन हंट्समैन ने रॉन पाल पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि पॉल नस्लभेद करते हैं।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:35 AM
हरमुज जलडमरूमध्य में मिसाइलों का परीक्षण करेगा ईरान

तेहरान। ईरान की नौसेना हरमुज जलडमरूमध्य में विभिन्न प्रकार की मिसाइलों का परीक्षण करने वाली है। यह सूचना सेना के प्रवक्ता ने आज दी। तेहरान ने धमकी दी थी कि अगर पश्चिमी देश उस पर और प्रतिबंध लगाते हैं, तो वह तेलवाहक जहाजों के इस महत्वपूर्ण रास्ते को बंद कर देगा। कोमोडोर महमूद मूसावी ने सरकारी टीवी चैनल को एक साक्षात्कार में बताया कि अगले कुछ दिनों में हम जमीन से समुद्र में, समुद्र से समुद्र में और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों समेत अन्य कई मिसाइलों का परीक्षण करेंगे। ईरान की संवाद समिति फार्स ने पहले खबरें दी थी कि मिसाइलों का परीक्षण आरंभ हो चुका है और तट और जहाज से लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें दागी गई हैं। ईरान नौसेना का 10 दिनों का अभ्यास 24 दिसंबर को शुरू हुआ था, जो सोमवार को समाप्त हो रहा है। ‘अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्राधिकार’ की ओर से कल जारी सूचनाओं के मुताबिक, दुनिया को मिलने वाले 20 प्रतिशत तेल का आवागमन हरमुज जलडमरूमध्य से होता है। इस संकरे रास्ते से रोज 14 तेल वाहक जहाज गुजरते हैं, जिनमें करीब 1.7 बैरल तेल लदा होता है। ईरान ने कहा था कि अगर पश्चिमी देश उसके परमाणु कार्यक्रमों पर और प्रतिबंध लगाने की योजना बनाते हैं, तो इस जलडमरूमध्य से होकर एक बूंद तेल भी नहीं गुजरेगा। सैन्य प्रमुखों का कहना है कि उनके लिए जलडमरूमध्य को बंद करना बहुत आसान है। अमेरिका ने कहा है कि जलडमरूमध्य को बंद किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:47 AM
बच्चे जीवन में बड़े सपने संजोएं - डॉ. कलाम
मिसाइलमैन ने कहा, छोटे लक्ष्य बनाना अपराध है

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14619&stc=1&d=1325367990

जयपुर। पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने बच्चों का आह्वान किया कि वे जीवन में बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी मेहनत, लगन एवं निष्ठा से प्रयास करें तभी उन्हें सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि छोटे लक्ष्य बनाना अपराध है।
कलाम शनिवार को जयपुर में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अन्तिम दिन के प्रारंभिक सत्र में बाल वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे संकल्प लें कि परिवार, समाज, प्रदेश, देश एवं विश्व के एक अच्छे नागरिक बनेंगे और जीवन में हमेशा यह सोच रखेंगे कि वे अपनी तरफ से मानवता के लिए क्या योगदान कर सकते हैं। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों से कहा कि दुनिया में धन से धनी होने के बजाय चरित्र एवं प्रतिभा से धनवान होना ही सबसे बड़ी पूंजी है।
पूर्व राष्ट्रपति ने बच्चों से कहा कि वैज्ञानिक बनने के लिए उन्हें जीवन में चार उद्देश्य तय करने होंगे। इनमें बड़े सपने, ज्ञान प्राप्त करने के सतत प्रयास, मेहनत एवं कठिन परिश्रम तथा अपने उद्देश्य की प्राप्ति के मार्ग में आने वाली समस्याओं को दूर करने की क्षमता अर्जित करना शामिल हैं। कलाम ने कहा कि विज्ञान सृजन की ओर ले जाता है। विज्ञान हमें चीजों को देखने एवं समझने के लिए बेहतर दृष्टिकोण प्रदान करता है तथा हमारे मस्तिष्क में व्याप्त अंधविश्वासों को दूर कर ज्ञान चक्षु खोलता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे दूसरों का अनुसरण करने के बजाय अपनी छाया को देखें।
पूर्व राष्ट्रपति ने आविष्कारकों एवं खोजियों का जिक्र करते हुए कहा कि इन सब लोगों के सोचने का ढंग अलग प्रकार का था और ये लोग जो सोचते थे उस पर सत्त कार्य करते थे और अपने मानस पटल पर हमेशा उसकी छवि को रखते थे। उन्होंने राइट ब्रदर्स, ग्राहम बैल, चन्द्रशेखर, सी.वी.रमन, अलबर्ट आइंस्टीन का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी लोगों में विज्ञान के प्रति रूचि बहुत छोटी उम्र से ही थी और इनके दिमाग में अनेक प्रश्न घूमते रहते थे। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों को हर समय याद रखना चाहिए कि कुछ भी असंभव नहीं है। हवाई जहाज का अविष्कार होने से पूर्व यह कहा जा रहा था कि कोई भी चीज उड़ नहीं सकती, लेकिन राइट ब्रदर्स ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों में यह क्षमता होना जरूरी है कि वह बच्चों में रचनात्मकता एवं कल्पनाशीलता का पोषण करें। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि आज के युग में हमें ऐसे अध्यापकों की जरूरत है, जिनसे नॉलेज ‘रेडियेट‘ हो और उनका जीवन पवित्र और पारदर्शी हो।
कलाम ने बाल वैज्ञानिकों से कहा कि वह जीवन में निरन्तर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें और अपने सहारे पर ही चलें। उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति एवं राष्ट्र अपनी संभावनाओं एवं क्षमता का अनुकूलतम स्तर तक कार्य करने के लिए लगातार प्रयासरत रहता है और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा रहता है। डॉ. कलाम ने इस अवसर पर बाल वैज्ञानिकों से रू-ब-रू होते हुए सुपरसोनिक मिसाइल, एटमोसफियरिक इलेक्ट्रीसिटी, शिक्षा एवं विज्ञान से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 01:52 AM
लोकपाल विधेयक मृतप्राय: नहीं हुआ है, यह जल्द वापस आएगा: कांग्रेस

नई दिल्ली। लोकपाल विधेयक पर विपक्ष के हमले के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि इसे मृतप्राय: न माना जाए, यह जल्द ही वापस आएगा। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि लोकपाल विधेयक मृतप्राय: नहीं हुआ है, बल्कि यह ‘आईसीयू या इमरजेंसी’ में भी नहीं है। यह विश्राम (रेस्ट) और ठीक (रिकवर) होने की अवस्था में है और जल्द ही वापस आएगा। राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को पारित कराने में नाकामयाब रहने पर सरकार और विपक्ष दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर इसे नाकामयाब करने के लिए ‘पूर्व नियोजित’ तरीके से हंगामा करने का आरोप लगा रहे हैं। लोकपाल विधेयक के लिए बनी संसदीय समिति के प्रमुख और राज्ससभा सांसद सिंघवी का यह बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने संवैधानिक दर्ज के साथ सशक्त लोकपाल विधेयक लाने तक आराम न करने का वादा किया था। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक रैली में राहुल ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा नहीं मिल पाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि यह महज उनका नहीं बल्कि पूरी देश के युवाओ का सपना था और कांग्रेस तब तक आराम नहीं करेगी जब तक यह पूरा नहीं हो जाता।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 02:15 AM
रानी जेठमलानी का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14620&stc=1&d=1325369680

मुंबई। उच्चतम न्यायालय की वकील और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी की बेटी रानी जेठमलानी (50) का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रो ने बताया कि कई अंगों के काम करना बंद कर देने के बाद रानी को गत नौ दिसंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक रानी को कुछ दिन पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां फिर शुरू हो गई थीं और दक्षिणी मुंबई स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। रानी का अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी श्मशान में कल किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 02:25 AM
चीन ने तिब्बत में नए हवाई अड्डे का निर्माण शुरू किया

बीजिंग। चीन ने पश्चिमी किंघाई प्रांत में एक नए हवाई अड्डे का निर्माण शुरू कर दिया है। सुदूर तिब्बत पठार में स्थित इसी प्रांत में दलाई लामा का जन्म हुआ था। किंघाई प्रांत तिब्बत स्वायत क्षेत्र के साथ जिनजियांग और गांसू प्रांतों के पड़ौस में स्थित है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि यह नया हवाई अड्डा किंघाई-तिब्बत पठार को देश के भीतरी भागों से जोड़ेगा। एक अधिकारी ने कहा कि 2020 से पहले इस क्षेत्र में दो और हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा। प्रांतीय विकास और सुधार आयोग के उप प्रमुख यांग यांग ने कहा कि हुतुगोउ हवाई अड्डा इस क्षेत्र में बनाए जाने वाले तीन नए हवाई अड्डों में से एक है। यांग ने कहा कि 70 करोड़ युआन (11.1 करोड़ डालर) की लागत से बनाए जा रहे हवाई अड्डे के निर्माण का काम 2013 के अंत तक पूरा होगा और जून 2014 से यह कार्यरत हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 02:27 AM
करुणानिधि ने केरल सरकार से बांध का जलस्तर नहीं घटाने को कहा

चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने शनिवार को केरल सरकार से कहा कि मुल्लापेरियार बांध में जलस्तर को कम करने और उसकी जगह नया बांध बनाने के लिए उसकी ओर से किए जाने वाले किसी भी प्रयास को न्यायिक प्रक्रिया को पलटने और तमिलनाडु की जनता को न्याय से वंचित करने के प्रयास के तौर पर देखा जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अब उच्चतम न्यायालय के समक्ष है और जल स्तर को घटाने और नया बांध बनाने के केरल सरकार के किसी भी प्रयास को न्यायिक प्रक्रिया को पलटने और तमिलनाडु की जनता को न्याय से वंचित करने के प्रयास के तौर पर देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद बांध का जलस्तर 120 फुट तक घटाने का केरल का संकल्प अनुचित है।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 02:30 AM
भाजपा ने जारी की मायावती और कुशवाहा के परिजन की ‘कम्पनियों’ की सूची

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के परिजनों की कथित वित्तीय साझेदारी वाली 25 कम्पनियों की फेहरिस्त जारी की।
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) तथा अन्य साधनों के जरिए इन कम्पनियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई है। ऐसा लगता है कि एनआरएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान) में हुए गबन की रकम इन कम्पनियों में निवेश की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रथम दृष्ट्या यह निवेश 10 हजार करोड़ रुपए का प्रतीत होता है। सोमैया ने आरोप लगाया कि प्रदेश के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के रिश्तेदार बनवारी लाल कुशवाहा 19 कम्पनियों में निदेशक हैं अथवा रह चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुशवाहा के अन्य रिश्तेदार शोभा रानी, बालकिशन तथा शिवराम भी कई कम्पनियों में निदेशक के पद पर हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा और 1500 पृष्ठों का दस्तावेज पेश किया था। सोमैया ने कहा कि हम कॉरपोरेट मामलों एवं वित्त मंत्रालय तथा प्रवर्तन ब्यूरो से इन 25 कम्पनियों के कामकाज पर जल्द से जल्द गौर करने की अपील करते हैं।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 02:34 AM
बजट सत्र में विधेयक पारित करने को उठाए जाएंगे कदम

चेन्नई। राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर सरकार द्वारा विपक्ष के हमले का सामना किए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने आज कहा कि संसद के बजट सत्र में इसे पारित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। नारायाणसामी ने लोकपाल विधेयक के पारित नहीं होने पर कांग्रेस और भाजपा द्वारा इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने के बाद यह बात कही। तमिलनाडु और केरल के बीच मुल्लापेरियार बांध विवाद के मुद्दे पर मंत्री ने आशा जताई कि उच्चतम न्यायालय जल्द ही इस सिलसिले में अपना फैसला सुनाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि केरल और तमिलनाडु ने उच्चतम न्यायालय में मामले दायर किए हैं, इसलिए प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) इस मुद्दे के हल के लिए हस्तक्षेप नहीं कर सकते। मैं आशा करता हूं कि उच्चतम न्यायालय जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 02:39 AM
वायुसेना सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम : ब्राउन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14621&stc=1&d=1325371125

नई दिल्ली। नव वर्ष पर सभी हवाई योद्धाओं को अपने संबोधन संदेश में एयर चीफ मार्शल एन. ए. के. ब्राउन ने कहा कि भारतीय वायुसेना नक्सल विरोधी और सभी इलाकों में वायु संबंधित रख-रखाव अभियान के लिए जमीन पर सैन्य बलों को सहयोग देने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि वायु सेना हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। ब्राउन ने कहा कि हमारे एडब्लूएसीएस और सी-130 जे बेड़े का तेजी से परिचालन उत्तर और पूर्व में नक्सल विरोधी और सतत वायु रख-रखाव संबंधित अभियान जमीनी सेना को सहायता देने के प्रति प्रतिबद्धता हमारे योद्धओं की पेशेवर क्षमता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और संचालन की बदलती प्रकृति से हर स्तर पर हमारे नेतृत्व की जरूरत होगी।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 02:44 AM
पर्यवेक्षकों के आने से उत्साहित बड़ी संख्या में सीरियावासी सड़कों पर उतरे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14622&stc=1&d=1325371443

बेरूत। सीरिया में अरब लीग पर्यवेक्षक मिशन को सत्ता विरोधी विपक्षी आंदोलन की ताकत दिखाने के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने प्रदर्शन किया। इसे पिछले कई महीनों में सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि पर्यवेक्षकों की मौजूदगी के बावजूद राष्ट्रपति बशर अल अस्साद के निष्ठावान सैनिकों ने शुक्रवार को 22 लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें से ज्यादातर लोग सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर गोलीबारी में मारे गए थे। सेना छोड़ देने वाले विद्रोही सैनिकों ने कहा कि उन्होंने सरकारी सुरक्षा बलों पर हमला रोक दिया है ताकि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की यह दलील सही साबित हो कि अस्साद के खिलाफ उनका आंदोलन शांतिपूर्ण है। उनका यह कदम पर्यवेक्षकों पर दबाव बनाने का प्रयास है। हालांकि विपक्षी कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षक मिशन को लेकर गहरी आशंका है लेकिन पूरे देश में सड़कों पर उतरती भीड़ विदेशी पर्यवेक्षक के सम्मुख अपना पक्ष मजबूत करने की पुष्टि करता है और इन पर्यवेक्षकों की वजह से सुरक्षा के थोड़े बहुत जो कदम उठाए गए हैं, वे उनका लाभ उठा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 04:31 PM
ईरान ने किया पहली पहला परमाणु इंधन छड़ बनाने का दावा

तेहरान ! ईरान ने दावा किया है कि उसके वैज्ञानिकों ने देश का पहली परमाणु इंधन छड़ तैयार कर ली है। पश्चिम काफी पहले से तेहरान के इस क्षमता से संपन्न होने का संदेह जताता रहा है। आज की घोषणा से पहले ईरान ने कहा था कि विदेशी बाजारों से खरीद पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण वह इंधन छड़ बनाने को मजबूर है । ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी की बेवसाइट पर बताया गया कि स्वेदश निर्मित छड़ को तेहरान के शोध परमाणु संयंत्र में पहले ही लगाया जा चुका है । यह साफ नहीं हो सका कि इंधन छड़ में संवर्द्धित यूरेनियम लगा था या इसे खाली ही लगाया गया।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 04:32 PM
युद्धाभ्यास के दौरान किया प्रक्षेपास्त्र परीक्षण

तेहरान ! ईरान ने हर्मुज के रणनीतिक जलडमरूमध्य में चल रहे नौसेना के युद्धाभ्यास के दौरान आज सतह से हवा में मार करने वाले मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया। ईरान संवाद समिति के अनुसार कोमोडार महमूद मौसावी ने कहा, ‘‘सतह से हवा में मारे करने वाले मध्यम दूरी के इस प्रक्षेपास्त्र में रडार की नजरों से बचने वाले लक्ष्यों को साधने की नवीनतम प्रौद्योगिकी है। यह प्रक्षेपास्त्र उस खुफिया प्रौद्योगिकी तंत्र को भी मात दे देगा जो मिसाइल का मार्ग बाधित कर सकता है।’’ उन्होंने कहा कि ईरान ने पहली बार इस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया है जिसे देश के अंदर ही तैयार किया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह प्रक्षेपास्त्र जहाज से या जमीन से दागा गया। मिसाइल परीक्षण और युद्धाभ्यास ईरान की सैन्य क्षमता का ऐसे समय में प्रदर्शन है जब अमेरिका और अन्य पश्चिमी राष्ट्र ईरानी परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर दबाव बढा रहे हैं। हाल ही में ईरान ने और प्रतिबंध लगाये जाने पर खाड़ी देशों के प्रवेश मार्ग हर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी दी थी।

Dark Saint Alaick
01-01-2012, 05:01 PM
ईरान पर प्रतिबंध संबंधी कानून पर ओबामा ने किए हस्ताक्षर

होनोलुलू (अमेरिका) ! अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक नए कड़े कानून पर हस्ताक्षर किया है जिसका निशाना ईरान के केंद्रीय बैंक और वित्तीय क्षेत्र हैं। समझा जाता है कि इस कदम से वाशिंगटन और तेहरान के बीच कड़वाहट और बढेगी। ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम की वजह से सजा देने के लिए ये प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। यह कानून अमेरिका के 662 अरब डालर के रक्षा विधेयक के तहत है। सांसदों ने रक्षा विधेयक में ईरान संबंधी प्रावधानों और आतंकवाद के संदिग्धों को पकड़ने संबंधी प्रावधानों पर आपत्ति जताई थी। इसके बावजूद ओबामा ने इस पर हस्ताक्षर किए। नए कानून के अनुसार, विदेशी कंपनियों को यह विकल्प चुनना होगा कि क्या वह तेहरान की तेल और वित्तीय कंपनियों के साथ केंद्रीय बैंक के साथ काम करना चाहते हैं या फिर अमेरिकी अर्थव्यवस्था तथा वित्तीय क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं। जो विदेशी बैंक ईरान की तेल और वित्तीय कंपनियों के साथ केंद्रीय बैंक के साथ काम करेंगे, उन्हें भी नए कानून के तहत प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।
आपत्तियों के बावजूद रक्षा व्यय विधेयक पर दस्तखत
रक्षा व्यय विधेयक में संदिग्ध आतंकवादियों की हिरासत, पूछताछ और अभियोजन को नियमित करने संबंधी प्रावधानों पर गंभीर आपत्तियों के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पर दस्तखत कर दिये हैं। यह अमेरिका की पाकिस्तान संबंधी नीति में और अधिक पारदर्शिता की बात करता है। ओबामा ने हवाई में कल विधेयक पर दस्तखत करने के बाद एक बयान में कहा, ‘‘मैंने इस विधेयक में संदिग्ध आतंकवादियों की हिरासत, पूछताछ और अभियोजन को नियमित करने संबंधी कुछ प्रावधानों में गंभीर आपत्ति के बावजूद विधेयक पर दस्तखत किये हैं।’’ ओबामा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने हवाई गये हैं। वर्ष 2012 के लिए 662 अरब डालर के रक्षा व्यय विधेयक में अन्य चीजों के अलावा पाकिस्तान को आतंकवाद निरोधक कोष के तहत दी जाने वाली 1.1 अरब डालर की सैन्य सहायता का 60 प्रतिशत तब तक रोकने का प्रस्ताव है, जब तक विदेश और रक्षा मंत्रालय के सचिव कांग्रे्रस को यह रिपोर्ट नहीं देते कि इस्लामाबाद आतंकवाद के खिलाफ जंग में और खासतौर पर आईईडी के निर्माण को रोकने की रणनीतियों में प्रगति कर रहा है। अधिकतर आईईडी का निर्माण पाकिस्तान के अवैध कारखानों में होता है और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के लिए इसे सबसे बड़ा जिम्मेदार कारक माना जा रहा है। हालांकि ओबामा ने अपने बयान में विधेयक के इस प्रावधान का कोई जिक्र नहीं किया है जिसकी पाकिस्तान में काफी आलोचना हुई है और अमेरिका-पाक रिश्तों में इससे और तनाव पैदा हो गया है।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रक्षा और विदेश विभाग विधेयक की जरूरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विधेयक में पाकिस्तान पर कोई शर्त भी शामिल नहीं है। विधेयक के प्रावधान के तहत रक्षा सचिव को पाकिस्तान में अमेरिकी रणनीतिक उद्देश्यों की चर्चा पर कांग्रेस को रिपोर्ट जमा करनी होगी। ओबामा ने अपने बयान में कहा कि यह कार्ययोजना उन्हें तेजी से बदल रहे हालात में खुफिया जानकारी एकत्रित करने और खतरनाक लोगों की क्षमताओं को कमजोर करने में उनकी सामर्थ्य को बढाती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अलकायदा और उससे संबद्ध व निर्भर लोगों के खिलाफ हमारी सफलता हमारे आतंकवाद निरोधक पेशेवरों को हालात बदलने के लिए जरूरी स्पष्टता और लचीलापन देने के महत्वपूर्ण कदम से आई है।’’ ओबामा ने कहा कि वह कांग्रेस में कुछ सदस्यों की उन पहल का विरोध करते हैं जो इन सफलता को दरकिनार कर सकती हैं।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:41 AM
इतिहास में ‘फुटनोट’ के तौर पर ही रह जाएंगे ओबामा : रोमनी

वाशिंगटन ! अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार के दावेदारों की दौड़ में आगे चल रहे मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि वह अपने खराब फैसलों के कारण अमेरिकी इतिहास में ‘फुटनोट’ से ज्यादा कुछ नहीं रहेंगे। रोमनी ने लोवा में एक खचाखच भरे रेस्तरां में अपने भाषण में यह बात कही। लोवा में तीन जनवरी को महत्वपूर्ण कॉकस बैठक होगी जिसके बाद इस साल के आखिर में नवंबर में होने वाले चुनाव में ओबामा को चुनौती देने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पूर्व गवर्नर ने कहा कि ओबामा के खराब फैसलों से यह तय हो गया है कि वह इतिहास में ‘फुटनोट’ से ज्यादा कुछ नहीं रह जाएंगे। स्थानीय डीईएस मोइन्स रजिस्टर द्वारा कराए गए ताजा सर्वेक्षण में रोमनी को सभी रिपब्लिकन दावेदारों में सबसे आगे बताया गया है जिससे उनका मनोबल बढ़ गया है। इस सप्ताह हुए सर्वेक्षण में रोमनी को 24 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है वहीं टेक्सास के कांग्रेस सदस्य रॉन पॉल के लिए 22 प्रतिशत लोगों ने समर्थन जताया। पेनसिल्वेनिया के पूर्व अमेरिकी सीनेटर रिक सेंटोरम को महज 15 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला। इसके अलावा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंगरिच केवल 12 प्रतिशत समर्थन पर रह गए हैं जिन्होंने कई हफ्तों तक रोमनी को कड़ी टक्कर दी थी। वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ओबामा पर हमला रोमनी का इस दिशा में बढ़ता आत्मविश्वास दर्शाता है कि वह चयन प्रक्रिया में पहले दो राज्या लोवा व न्यू हैंपशायर में चुनाव में आगे चल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:43 AM
सीआईए ने की थी नंदादेवी चोटी पर निगरानी उपकरण लगाने की कोशिश

नई दिल्ली। चीन के वर्ष 1964 में हुए पहले परमाणु बम परीक्षण के बाद सीआईए ने साम्यवादी राष्ट्र की जासूसी के लिए नंदादेवी चोटी पर एक परमाणु ऊर्जा निगरानी उपकरण लगाने की कोशिश की थी। खुफिया अभियान के नाकामयाब होने और उपकरण के खोने के बावजूद इसने भारत की राजनीति में 12 साल बाद हलचल मचा दी । जासूसी अभियान अप्रैल 1978 में उस समय तक गुप्त रहा जब तक अमेरिकी पत्रिका ‘आउटसाइड’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात सामने नहीं आई कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने हिमालय की 25,645 फुट ऊंची चोटी पर एक रिमोट सेंसिंग उपकरण लगाने के लिए 1965 में एक दल भेजा था। बहरहाल खराब मौसम ने उन्हें 2000 फुट पहले ही रोक दिया और उसे प्लुटोनियम 238 से युक्त 125 पाउंड के उपकरण को वहीं छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो करीब 500 साल तक रेडिय सक्रिय रह सकता है। जब एक साल बाद दल वापस उसी जगह पहुंचा तो उसे वह उपकरण नहीं मिल सका। रिपोर्ट के मुताबिक इस असफल प्रयास के बाद सीआईए ने इस उपकरण की तलाश का काम बंद कर दिया और इसकी जगह एक अन्य पर्वत शिखर नंदा कोट पर 1967 में गुपचुप तरीके से एक उपकरण स्थापित कर दिया । एक साल बाद जब एजेंसी का मकसद पूरा हो गया तो उसने इसे भी वहीं छोड़ दिया । विदेश मंत्रालय के हाल ही में अवर्गीकृत किए गए दस्तावेजों के मुताबिक इस खुलासे के बाद देश में इसे लेकर काफी शोरगुल और आलोचना हुई और यहां तक कि तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कहना पड़ा कि यह प्रकरण दोनों देशों के बीच ‘हाल ही में सुधर रहे’ संबंधों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। राष्ट्रीय अभिलेखागार में मौजूद दस्तावेज बताते हैं कि इससे विदेश, खासकर अमेरिका के भारतीय दूतावास काफी सक्रिय हो गए और उन्होंने इस बारे में नोट भेजने शुरू कर दिए कि वहां का मीडिया इस मामले को किस तरह उछाल रहा है।
अवर्गीकृत दस्तावेजों के मुताबिक खुलासे के समय यहां विदेश मंत्रालय के अधिकारी इस बात से अनभिज्ञ थे कि नंदादेवी अभियान वास्तव में भारत और अमेरिका का एक संयुक्त कार्यक्रम था। भारत में उस समय अमेरिकी राजदूत रॉबर्ट गोहीन को विदेश मंत्रालय बुलाया गया और इस बारे में स्पष्ट करने को कहा गया क्योंकि यह ‘भारत सरकार और जनता के लिए गहरी चिंता का विषय था’ खासकर रेडियो सक्रिय पदार्थ के गंगा नदी के जल को प्रदूषित करने की आशंका के कारण। ‘आउटसाइड’ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सीबीआई ने सीआईए की खुफिया अभियान में मदद की थी और पर्वत शिखर पर उपकरण ले जाने के लिए कुली और वाहन मुहैया कराए थे । रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाया गया कि सीआईए और भारत में उसके एजेंटो ने उस समय भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस खुफिया अभियान से पूरी तरह अंधेरे में रखा। इस अभियान का उद्देश्य पड़ोसी देश चीन के परमाणु तथा मिसाइल परीक्षणों पर नजर रखना था। बहरहाल 17 अप्रैल 1978 में प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने संसद को बताया कि भारत सरकार को नंदादेवी अभियान की पूरी जानकारी थी और यह दोनों देशों का संयुक्त प्रोजेक्ट था। देसाई ने सदन से कहा कि उस समय की अंतर्राष्ट्रीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत और अमेरिकी सरकार ने फैसला किया कि नंदा देवी के सर्वोच्च शिखर के पास परमाणु शक्ति वाले एक रिमोट सेसिंग उपकरण को लगाया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:43 AM
संविधान के संघीय स्वरूप से कोई समझौता नहीं : तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता। लोकपाल के प्रावधानों के बारे में अपने सख्त रुख पर कायम रहते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत प्रशासनिक जांच अधिकारी बनाना चाहते हैं, लेकिन संविधान के संघीय स्वरूप के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद मुकुल राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सविधान के संघीय ढांचे से कोई समझौता नहीं करेगी और पार्टी की ओर से पेश किये गए संशोधन को स्वीकार करना होगा। वह गृह मंत्री पी. चिदंबरम के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें गृह मंत्री ने कहा था कि लोकायुक्त के प्रावधान को पूरी तरह से समाप्त करने की तृणमूल की मांग को पूरा करना आसान नहीं होगा और सरकार एक या दो संशोधनों को ही स्वीकार कर सकेगी। भारत के राज्यों का संघ होने का उल्लेख करते हुए राय ने कहा कि केंद्र सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में इन विषयों को पूरी तरह से स्पष्ट किया गया है, इसमें भ्रम की स्थिति नहीं है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:44 AM
लोकपाल विधेयक का आगे भी विरोध करते रहेंगे - रामकृपाल

पटना। राजद ने आज कहा कि मौजूदा लोकपाल विधेयक का वह आगे भी विरोध करता रहेगा, जिसमें आरक्षण का प्रावधान नहीं है और जिसके दायरे में प्रधानमंत्री को लाया गया है। राजद के राष्ट्रीय प्रधान सचिव रामकृपाल यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और सांसद राजनीति प्रसाद ने आज यहां संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकपाल विधेयक में आरक्षण का प्रावधान नहीं है और इसके दायरे में प्रधानमंत्री को लाया गया है, जिसका हम आगे भी विरोध करते रहेंगे। रामकृपाल ने कहा कि लोकपाल विधेयक को लेकर सभी दलों के स्तर पर जब सरकार की बातचीत हुई थी, तब सर्वसम्मति से यह तय किया गया था कि लोकपाल के चयन में और लोकपाल के सदस्य के रूप में अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी और महिलाओं का आरक्षण होगा और सरकार ने इस पर सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति प्रकट कर दी थी। उन्होंने कहा कि जब संसद में विधेयक को पेश किया जाता है, तो उसमें अन्य पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी और महिला के लिए प्रावधान था, मगर अल्पसंख्यक का कोई जिक्र नहीं था, जिस पर लोकसभा में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद सरकार को बाध्य होकर आश्वासन देना पड़ा था कि वह इसमें संशोधित विधेयक लाएगी, जिसमें अल्पसंख्यक लोगों का भी प्रावधान रखा जाएगा।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:46 AM
ज्यादा चर्बीदार खाने से दिमाग को पहुंच सकता है नुकसान

वाशिंगटन। कम समय के लिए भी खूब चर्बीदार खाना आपके दिमाग के काम करने के तरीकों को बदल सकता है और वजन कम करने के अवसर को कम कर देता है। वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मेडिसीन की एक टीम ने चूहों पर परीक्षण कर पाया कि ज्यादा चर्बीदार खाने के बाद उन जानवरों के दिमाग के एक हिस्से में नुकसान पहुंचा जो खाने की इच्छा पर नियंत्रण और पेट भर जाने पर रूक जाने के संकेत भेजता है । अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि मोटापे के शिकार लोगों के दिमाग के भी उसी हिस्से में वैसा ही नुकसान पाया गया। अध्ययन दल का नेतृत्व करने वाले डॉ माइकल श्वार्त्ज ने कहा कि चूहों को खूब चर्बीदार भोजन कराने के 24 घंटों के भीतर हमनें उनके दिमाग के हिस्से में नुकसान पाया।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:48 AM
चुनाव आयुक्तों के लिए संरक्षण की मांग की सीईसी ने

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी का मानना है कि चुनाव आयुक्तों को संरक्षण देने के लिए संवैधानिक संशोधनों की जरूरत है, ताकि उन पर कोई दबाव नहीं रहे। उन्होंने सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त की मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के तौर पर स्वत: पदोन्नति की भी वकालत की। कुरैशी ने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर यह बहुत खतरनाक स्थिति है। दोनों चुनाव आयुक्त दिन में दस बार मेरे निर्णय को निष्प्रभावी कर सकते हैं और मुझे पूरी तरह असहाय बना सकते हैं। वे सरकार के दबाव में ऐसा कर सकते हैं। सरकार उन्हें हटाने की धमकी या पदोन्नति का आदेश दे सकती है। कुरैशी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर सरकार को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि हम बहुत खुलकर यह बात कहते आ रहे हैं। लंबे समय से यह प्रस्ताव लंबित है। कुरैशी के पूर्ववर्ती मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी द्वारा चुनाव आयुक्त के पद से नवीन चावला को हटाने की मांग की पृष्ठभूमि में इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार ने गोपालस्वामी की याचिका खारिज कर दी थी। कुरैशी को लगता है कि दोनों चुनाव आयुक्तों को कानून के तहत संवैधानिक संरक्षण मिलना चाहिए, ताकि उन्हें ऐसा नहीं लगे कि वे परिवीक्षा पर हैं। उन्होंने कहा कि अन्यथा उन्हें (चुनाव आयुक्तों को) लगेगा कि पूरे समय उनके सिर पर तलवार लटकी रहती है। उन्हें लगेगा कि सरकार उन्हें सीईसी बनाएगी या नहीं।
कुरैशी ने कहा कि चुनाव आयुक्तों को न केवल संरक्षण दिया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें वरिष्ठता के आधार पर शीर्ष पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं मांग कर रहा हूं कि न केवल उन्हें संरक्षण मिलना चाहिए, बल्कि वरिष्ठता के आधार पर सीईसी के तौर पर पदोन्नति होनी चाहिए। जब सीईसी की सेवानिवृत्ति होती है तो सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त स्वत: ही सीईसी बन जाए। वे खुद को परिवीक्षा पर नहीं समझें। कुरैशी ने कहा कि परंपरागत रूप से सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त पदोन्नत होते रहे हैं, लेकिन इस बाबत कोई कानून नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि यह केवल परंपरा है। कुछ साहसी सरकारें इस परंपरा को तोड़ने का प्रयास कर सकती हैं। कुरैशी ने कहा कि ऐसा होना बहुत तार्किक भी है, क्योंकि सीईसी को संरक्षण देना किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि संस्था को संरक्षण देना है। उन्होंने कहा कि सीईसी को प्राप्त संरक्षण संस्था को दिया गया संरक्षण है। संस्थान में तब एक व्यक्ति था, अब तीन लोग हैं। सीईसी ने कहा कि 1950 में जब चुनाव आयोग का गठन हुआ था, तो उन्होंने कल्पना की थी कि पांच साल में एक ही बार चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में चर्चा भी की कि एक पूर्णकालिक सीईसी जरूरी है या नहीं। बाद में पूर्णकालिक सीईसी का फैसला किया गया, भले ही कुछ समय तक उनके पास काम नहीं हो। उन्होंने कहा कि इसलिए 1993 में बहुसदस्यीय आयोग बनाए जाने के बाद अगला तार्किक कदम तीनों को तत्काल एक समान संरक्षण देना है, लेकिन इसके लिए संविधान संशोधन की जरूरत है। कुरैशी ने कहा कि ऐसा होना चाहिए और इस समय बहुत आसानी से यह होगा। भले ही किन्हीं कारणों से यह नहीं हुआ हो लेकिन अब यह होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:55 AM
गणतंत्र दिवस परेड मार्ग की निगरानी होगी 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस राजपथ और लाल किले के बीच सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाएगी और गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजनों के दौरान हर पल पुलिस मुख्यालयों से नजर रखेगी ताकि किसी भी संभावित आतंकी हमले को टाला जा सके। सीसीटीवी के समूचे कवरेज को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सी4आई से भी जोड़ा जाएगा और वहां अधिकारियों का एक समर्पित दल इसकी निगरानी करेगा।
राजपथ से लाल किला तक गणतंत्र दिवस परेड के आठ किमी मार्ग पर 162 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजरों से बच न सके। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसका मतलब है कि पिछले साल की तैयारी की तुलना में इस साल 60 से 70 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह तैयारी दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर के बाहर 13 सितंबर को हुए आतंकी हमले और फिर दिल्ली पुलिस द्वारा इंडियन मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के संदर्भ में है। अधिकारी ने कहा कि 162 कैमरों में से 96 कैमरे पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) तथा डे नाइट कलर जूम लेन्स वाले होंगे। साथ ही एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी होगा। परेड मार्ग पर 17 जनवरी से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीटीजेड वाले 75 कैमरों सहित 112 सीसीटीवी कैमरे राजपथ में अंदर तथा बाहर और इंडिया गेट से आईटीओ जाने वाली सड़क पर लगाए जाएंगे। राजपथ पर 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जहां से राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ परेड देखेंगे।
अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे सभी प्रवेश स्थलों और सलामी स्थल पर लगाए जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज तक एक डॉक्टर की पहुंच होगी और वह अतिविशिष्ट व्यक्तियों पर लगातार नजर रखेगा ताकि आपात स्थिति में मदद कर सके। ऊंची इमारतों जैसे होटल ली मेरीडियन और होटल शांगरी ला इरोज आदि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। तिलक ब्रिज से सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट होते हुए उत्तरी जिले की सीमा की ओर जाने वाले मार्ग पर 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि राजघाट की ओर डीडीयू मार्ग, आईटीओ, साइंस एकेडमी आॅफ आर्ट, कोटला रोड, खूनी दरवाजा, दिल्ली गेट पर तथा रामलीला मैदान से दिल्ली गेट क्रॉसिंग तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा जामा मस्जिद के समीप प्रकाश चंद मार्ग, महावीर वाटिका से लेकर जैन संस्कृत स्कूल, कोट मार्केट, सुभाष पार्क टी प्वॉइंट और परेड ग्राउंड टी प्वॉइंट से लेकर पाईवाला चौक तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तर दिल्ली में पुलिस का इरादा पुराने लाजपत राय मार्केट और नए लाजपत राय मार्केट में इमारतों की छत पर 24 सीसीटीवी कैमरे लगाने का है। छत्रसाल स्टेडियम पर 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जहां दिल्ली सरकार राज्य स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करती है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:57 AM
दरवाजा बंद करने की कोशिश में हुआ हेलीकॉप्टर हादसा

नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश में वर्ष 2010 में पवन हंस हेलीकॉप्टर से गिर कर एक कर्मचारी की मौत होने की घटना की आधिकारिक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि वह दरवाजा बंद करने की कोशिश करते हुए हेलीकॉप्टर से नीचे गिरा था। हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद करीब दस हजार फुट की ऊंचाई पर उसका दरवाजा खुल गया था जिसे बंद करने की कोशिश में कर्मचारी गिर गया और उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे ‘नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में कहा है कि कर्मचारी चालक दल के बैठने वाले भाग में बार्इं ओर के अगले दरवाजे को बंद करने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान उसके नीचे गिरने से यह दुर्घटना हुई। उत्तरी बंगाल में हाशिमारा का रहने वाले 37 वर्षीय धनंजय रॉय का क्षत-विक्षत शव अरूणाचल प्रदेश के नामसई इलाके में धान के खेत से मिला। वह छह अगस्त 2010 को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर 24 यात्रियों की क्षमता वाले एमआई-172 पवन हंस हेलीकॉप्टर से गिर गया था। हेलीकॉप्टर नामसई से लोहित जिले में स्थित तेजु जा रहा था और रॉय उसके चालक दल के पांच सदस्यों में से एक थे। डीजीसीए ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि सभी कर्मचारी विमान उड़ाने के लिए पूर्णत: सक्षम और प्रशिक्षित थे। कर्मचारियों की योग्यता का दुर्घटना से कोई लेना देना नहीं है। सभी कर्मचारियों को उनके काम का उचित प्रशिक्षण दिया गया था। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि केबिन कर्मचारी दरवाजा खुलने के कारण नीचे गिर गया क्योंकि वह उसके ऊपर लगे तार को पकड़ कर बैठा हुआ था। जांच में यह भी बात सामने आई है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) और फ्लाईट डाटा रिकॉर्डर (एफडीआर) में वहां की कोई रिकॉर्डिंग नहीं है जहां दुर्घटना हुई है। दोनों में दुर्घटना के बाद की ही रिकॉर्डिंग है। हालांकि सीवीआर की रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। डीजीएसए ने अपनी जांच में कहा है कि वर्तमान सीवीआर और एफडीआर उपकरणों के साथ डाटा की निगरानी बहुत जटिल है। उसने एमआई-172 हेलीकॉप्टर में नई पीढी के सीवीआर और एफडीआर लगाने की अनुशंसा भी की है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:57 AM
कोलकाता में बहुमंजिली इमारत में आग लगी, कोई जख्मी नहीं

कोलकाता। नव वर्ष के साथ ही कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एक बहुमंजिली इमारत के सातवें तल पर रविवार को आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के एपीजे हाउस में कोटक महिंद्रा कार्यालय के सर्वर रूम से रविवार दोपहर आग की लपटें दिखाई पड़ीं। इसके बाद आग बुझाने के लिए 10 दमकलों को लगाया गया। कुछ घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। रविवार होने की वजह से अधिकतर कार्यालय बंद थे। अब तक किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। भवन के तहखाने से धुआं निकलने की कुछ टीवी चैनलों पर खबर चलने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस से पार्क होटल का भी एक हिस्सा जुड़ा है। बाद में दमकल कर्मियों ने इन खबरों को गलत बताया। एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि भवन के सुरक्षाकर्मी ने भवन में आग के बाद बिजली की लाइनें काट दी और दमकलकर्मियों को सूचित किया। संयोग है कि यह भवन ब्रिटिश काल के ऐतिहासिक स्टीफन कोर्ट बिल्डिंग के निकट स्थित है। पिछले साल लगी आग में 43 लोेगों की मृत्यु हो गई थी।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 12:59 AM
हजारे के स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार

पुणे। विषाणु के संक्रमण से ग्रस्त होने के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए अन्ना हजारे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन चिकित्सकों ने रविवार को कहा कि उन्हें एक हफ्ते तक अस्पताल में रहने की जरूरत है और उन्हें कम से कम अगले एक महीने तक अनशन पर नहीं बैठना चाहिए। डॉ. पराग संचेती ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। अन्ना के सीने के संक्रमण का इलाज चल रहा है और उन्हें कम से कम एक हफ्ते अस्पताल में रहने की जरूरत है। हजारे के सचिव सुरेश पाठरे ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें चिकित्सकों ने पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। हजारे (74) को बीती रात यहां संचेती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद चिकित्सकों ने बताया कि उन्होंने हजारे को कम से कम एक महीने तक अनशन पर नहीं बैठने को कहा है। उनकी देखरेख करने वाले एक चिकित्सक ने कहा कि एक और महीने तक उन्हें अनशन पर नहीं बैठना चाहिए। यदि हालत खराब होती है तो मुश्किल होगी। पांच दिनों में हम उन्हें एंटीबायोटिक देना बंद कर देंगे और हम इसके बाद और अधिक सुधार की उम्मीद करते हैं। चिकित्सक ने यह भी कहा कि हजारे को अभी पूरी तरह से आराम करने की जरूरत है और उनके सहयोगियों को चाहिए कि वे उन्हें तंग ना करें। उन्होंने कहा कि मुंबई में दो दिनों के अनशन के बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:02 AM
चक्रवात प्रभावित इलाकों में बड़ी सड़कें साफ, मृतकों की संख्या 47 हुई

कुड्डालूर (तमिलनाडु)। चक्रवात प्रभावित तमिलनाडु के कुड्डालूर जिले और पुडुचेरी के कई इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जोर पकड़ चुका है। अधिकतर बड़ी सड़कों के साफ होने से यातायात सामान्य तौर पर बहाल हो गया है। चक्रवात से मरने वालों की संख्या 47 हो गई है।
बीते शुक्रवार को यहां के चक्रवात ‘ठाणे’ से तटीय इलाकों में तबाही हुई थी। पेड़ गिरने से कई बड़ी सड़कों पर यातायात बाधित हो गया था। कई स्थानों पर दीवारें ढह गई थी। कुड्डालूर के जिला अधिकारी वी. अमूधवल्ली ने कहा है कि इस जिले में चक्रवात से मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। इसमें 10 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। तमिलनाडु में 40 और पुडुचेरी में सात लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने खराब मौसम के कारण प्रभावित इलाकों का दौरा करने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। अब वह मंगलवार को चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। पीएमओ में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने यह जानकारी दी है। कुड्डालूर और पुडुचेरी के सरकारी इमारतों, स्कूलों और बारात घरों में अब भी 18 हजार से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि कुड्डालूर जिले में 90 फीसदी प्रभावित सड़कों पर यातायात बहाल हो गया है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने चक्रवात ‘ठाणे’ के कारण जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। तमिलनाडु के राज्यपाल के रोजैया को 31 दिसंबर को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ने कहा कि चक्रवात ठाणे के कारण तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में जानमाल को हुए भारी नुकसान के बारे जानकर मुझे काफी दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार उन परिवारों की मदद के लिए सभी प्रयास करेगी जिनके सगे-संबंधी इस आपदा में मारे गए है या जिनकी सम्पत्ति को नुकसान हुआ है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:03 AM
पूरी दुनिया में जोश से किया गया नववर्ष का स्वागत

न्यूयार्क/लंदन। शनिवार रात जैसे ही घड़ी ने रात के बारह बजाए पूरी दुनिया 2012 के स्वागत जश्न में डूब गई और लोगों ने प्राकृतिक आपदाओं तथा आर्थिक संकट से भरे पिछले साल को विदाई दी। न्यूयार्क में सैकड़ों लोग टाइम्स स्क्वायर पर इकट्ठा हुए और पटाखों और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया तथा गले लगकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक लेडी गागा और मेयर माइकल बूमबर्ग भी नया साल लगने के चंद मिनटों पहले इस जश्न में शामिल हुए। एक व्यक्ति ने कहा कि यह काफी मजेदार है। लोगों ने उम्मीद जताई कि यह साल पिछले वर्ष से अच्छा होगा और अपने नववर्ष के संकल्पों को बताया। जश्न में शामिल एक शख्स ने कहा कि मैं अपने अच्छे भविष्य पर ध्यान दे रहा हूं। समोआ और तोकुलू ने इस बार ऐतिहासिक नववर्ष मनाया। इस साल की पहली नववर्ष पार्टी इन देशों में ही मनाई गई क्योंकि इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समय रेखा के दूसरी ओर छलांग लगाते हुए एक दिन पहले ही वर्ष 2012 का स्वागत किया। न्यूजीलैंड ने भी प्राकृतिक आपदा लाने वाले गत वर्ष को विदा करके नए साल का स्वागत किया। आॅस्ट्रेलिया में भी 2012 के स्वागत में सिडनी हार्बर पर भव्य आतिशबाजी हुई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। टोक्यो में सैकड़ों लोगों ने हस्तलिखित संदेश लिखे एवं गुब्बारे छोड़कर नववर्ष का जश्न मनाया। वेटिकन में नववर्ष का उत्साह कुछ कम था, जहां पोप रहते हैं। पोप बेनेडिक्ट ने भी इस अवसर पर प्रार्र्थना की और बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अरब प्रदर्शनकारियों द्वार मांगे जा रहे लोकतांत्रिक सुधारों में मदद 2012 में भी जारी रहेगी। रूस के प्रधानमंत्री ब्लादीमीर पुतिन ने भी लोगों को नववर्ष की बधाई दी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने चेतावनी दी कि नववर्ष पिछले साल की तुलना में ज्यादा चुनौती भरा हो सकता है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यूरो संकट यूरोपीय देशों की नजदीकी बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:03 AM
तहरीर चौक पर लोगों ने की आतिशबाजी

काहिरा। मिस्र में तहरीर चौक पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने नया साल मनाया और आतिशबाजी की। पिछला साल जहां राजनीतिक उथल -पुथल और भीषण संघर्ष से भरा रहा वहीं देश ने लोकतांत्रिक शासन की ओर पहला कदम भी रखा। देश के झंडे को हाथ ली हुई एक महिला ने कहा कि हम यहां इसाइयों और मुसलमानों के साथ एकजुट होकर नए साल का जश्न मनाने के लिए हैं। एक अन्य ने कहा कि यह वही स्थान है जहां क्रांति शुरू हुई और यहीं पर वह जारी रहेगी। हुस्नी मुबारक की सत्ता का पतन करने वाले प्रदर्शनों का केंद्र क्रांति के दौरान मारे गए लोगों को याद करने के स्थल में बदल गया। मुबारक के सत्ताच्युत होकर हटने के बाद भी यह प्रदर्शनों का केंद्र बना हुआ है। तहरीर चौक पर राष्ट्रगान गाया गया, कुछ लोगों के हाथों में क्रांति के दौरान मारे गए लोगों के पोस्टर थे तो कुछ ने हाथ में जलती हुई मोमबत्तियां ले रखीं थी।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:04 AM
बॉलीवुड के दिग्गजों ने दी प्रशंसकों को नववर्ष की शुभकामना

मुंबई। बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियों ने अपने प्रशंसकों को नववर्ष की शुभकामना दी है। महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के अपने संदेश में कहा सभी को वर्ष 2012 की शानदार शुरुआत की शुभकामना। नया साल मुबारक हो। साल 2012 में अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशियां लेकर आए और तमाम इच्छाएं पूरी हों। हम उम्मीद और प्रेम के साथ आपका अपने घर और जीवन में स्वागत करते हैं। फिल्म निर्देशक करण जौहर ने कहा कि नया साल सबको मुबारक हो। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने ट्विटर पर लिखा है कि हैप्पी 2012 । नया साल आपके लिए खुशियोंभरा और खुशहालीभरा हो। प्रसिद्ध निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा है कि आपके और आपके इष्टों के लिए नए साल का हर दिन खुशियों से भरा हो। नया साल मुबारक हो। साल 2011 के खत्म होने पर मैं भारतीय सिनेमा के लिए शानदार रहे वर्ष को सलाम करता हूं और उद्योग के लिए उम्मीद करता हूं कि साल 2012 और भी बेहतर रहेगा। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा है, जीवन और प्रेम का संकल्प। ठोकर खाकर गिरें लेकिन हर बार और मजबूत होकर उठें। कभी जीवन और प्रेम की भावना को नहीं छोड़ें। 2012 आ गया है। प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज ने सबको प्रेम, शांति और खुशियों की शुभकामना दी। विवेक ओबराय ने कहा कि सबको नया साल मुबारक हो। आप सबके लिए प्रेम, खुशियों और सपनों से भरे शानदार वर्ष की कामना करता हूं जो सच साबित हो। 2012 का आनंद उठाएं।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:05 AM
यादों को ताजा करता है नया साल : दिलीप कुमार

नई दिल्ली। नए साल पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने कहा कि नई शुरूआत से उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। दिलीप कुमार ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मैं आप सभी को 2012 की मजेदार शुरूआत की शुभकामनाएं देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह साल हमें खुशनुमा वक्त दे और साल के हर दिन मुस्कराने व दुनिया में सबसे ऊंचा समझने की वजह दे। पिछले महीने 89 साल के हुए दिलीप साहब ने अपनी पत्नी सायरा बानो की मां को उनकी जन्मतिथि पर याद किया। उन्होंने लिखा निजी तौर पर यह मेरे लिए केवल नए साल की शुरूआत नहीं है। यह खूबसूरत यादों से भरा है। यह सायरा की मां नसीम बानो (अप्पाजी) का जन्मदिन है। उन्होंने यह भी लिखा कि किस तरह उनकी सास सभी के लिए साल के पहले दिन कुछ मजेदार चीजें देकर अचंभित कर देती थीं। दिलीप कुमार ने लिखा कि अप्पाजी ने हमेशा न केवल मेरे लिए बल्कि हम सबके लिए एक जनवरी को विशेष बनाया। वह कुछ अचंभित करने वाली चीजों के साथ प्यार भरे दिन का एहसास कराती थीं।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:06 AM
नववर्ष में ट्विटर हुआ ठप

नई दिल्ली। लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर शनिवार को नववर्ष की शुभकामना देने वाले लोगों की ऐसी बाढ़ आई कि उसका नेटवर्क ही ठप हो गया। ब्रिटेन में कल दोपहर बाद तीन बजे ही ट्विटर की साइट ने काम करना बंद कर दिया और करीब एक घंटे तक यह ठप पड़ी रही। उसी समय पर जापान में आधी रात को लोगों ने ट्विटर पर प्रति सेकेंड 16, 197 संदेश भेजे। ट्विटर इतना ओवरलोड हो गया कि न तो लोग नए संदेश भेज पा रहे थे और न ही लोग नए संदेश पढ़ पा रहे थे। ऊपर से ट्विटर पर संदेश आ रहा था ‘ट्विटर इज ओवर कैपेसिटी’। काफी देर बाद साइट ने काम करना शुरू किया, लेकिन उसके बाद भी वह कई बार बीच में रुकती रहीं। एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि यह हैरान करने वाली बात है कि कैसे इन तीन शब्दों ने मेरा दिन बर्बाद कर दिया। एक अन्य ने मजाक में लिखा कि ट्विटर का नए साल का संकल्प यह है कि वह क्षमता से अधिक काम नहीं करेगा।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:07 AM
स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक नए साल की शुरुआत की प्रधानमंत्री ने

अमृतसर। अमृतसर की निजी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज सुबह अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेककर नए साल की शुरुआत की। वे सुबह 6.30 बजे स्वर्ण मंदिर पहुंचे और वहां करीब आधा घंटा बिताया। स्वर्ण मंदिर नाम से मशहूर हरमंदर साहब के वीआईपी गलियारे में प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने हाथ जोड़कर और आंख बंद कर पूरे ध्यान से शबद कीर्तन और अरदास को सुना। प्रधानमंत्री सिंह जहां सफेद कुर्ता-पजामा और उसके ऊपर गहरे सलेटी रंग की जैकेट पहने हुए थे, वहीं उनकी पत्नी गुरशरण ने क्रीम रंग के सलवार-कमीज पर मैरून रंग का शॉल ओढ़ रखा था। कल शाम अमृतसर पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्वर्ण मंदिर के सरोवर की परिक्रमा भी की। उसके बाद वे अकाल तख्त गए और मत्था टेका। उन्होंने वहां पांच मिनट तक अरदास सुनी। प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे में तीन मानव श्रृंखलाएं थीं। पहले घेरे में दिल्ली से गए एनएसजी के जवान, दूसरे में पंजाब पुलिस के जवान और उसके बाद सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यबल था। सिंह और उनकी पत्नी को ग्रंथी जसविंदर सिंह ने सिरोपा भेंट किया। इसके बाद एसजीपीसी के महासचिव सुखदेव सिंह बहुर और एसजीपीसी सदस्य किरणजोत कौर ने स्वर्ण मंदिर सूचना केंद्र में उन्हें सम्मानित किया।
स्वर्ण मंदिर के सूचना अधिकारी गुरबचन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को स्वर्ण मंदिर का छोटा स्वर्णजड़ित चित्र, धार्मिक पुस्तकें और शॉल भी भेंट स्वरूप दिए गए। गुरबचन सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने स्वर्ण मंदिर परिसर में हर की पौड़ी के सरोवर से अमृत भी छका। स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद दोनों हिंदू मंदिर दुर्गियाना मंदिर पहुंचे, जहां प्रबंधन ने उनका सम्मान किया। इसके बाद वे सर्किट हाउस लौट गए, जहां वे रात में भी ठहरे थे। दिल्ली रवाना होने के लिए हवाईअड्डे जाने से पहले प्रधानमंत्री ने अमृतसर में रहने वाले अपने भाइयों सुरजीत सिंह कोहली, दलजीत सिंह कोहली, तीन बहनों ज्ञान कौर, निर्माण कौर और मनजीत कौर तथा उनके बच्चों के साथ करीब आधे घंटे का समय बिताया। सुरजीत सिंह कोहली ने कहा कि नए साल के मौके पर पूरे परिवार के लिए यह दुर्लभ क्षण था, क्योंकि परिवार के 17 सदस्य एक साथ बैठे और एक दूसरे को नए साल की मुबारकवाद दी। अमृतसर प्रधानमंत्री का गृह नगर है। उन्होंने स्थानीय हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की थी। भारत के विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान से यहां आया था। उनके अन्य रिश्तेदार भी इस शहर में रहते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मार्च 2009 में स्वर्ण मंदिर गए थे। तब कुछ सप्ताह पहले ही उन्होंने नई दिल्ली स्थित एम्स में अपनी हार्ट सर्जरी कराई थी। इस बीच स्वर्ण मंदिर में मत्था टेककर निकलते प्रधानमंत्री सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर को गांधीवादी अन्ना हजारे के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा। करीब 40 अन्ना समर्थक वहां पहुंचे और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनमें कुछ महिलाएं भी थीं।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:08 AM
अन्ना पक्ष ने मनमोहन सिंह को काला झंडा दिखाए जाने का बचाव किया

नई दिल्ली। अन्ना पक्ष ने रविवार को अमृतसर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को काला झंडा दिखाए जाने का यह कहते हुए बचाव किया कि यह मजबूत लोकपाल के लिए लोगों की मांग को दर्शाता है। अन्ना पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन को सही मानती हैं, तब उन्होंने कहा कि काला झंडा दिखाना कानून के दायरे में है। अतएव यह वैध विरोध है। नए साल के अवसर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अपना मत्था टेकने के बाद जब सिंह बाहर आए तब भ्रष्टाचार विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थकों ने उन्हें काला झंडा दिखाया। हालांकि अन्ना पक्ष की अन्य सदस्य शाजिया इल्मी ने इस बात से इनकार किया कि प्रदर्शनकारी इंडिया एगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता थे। आईएसी मजबूत लोकपाल कानून बनाने की मांग को लेकर मुहिम चला रही है। इल्मी ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि मैं नहीं मानती कि यह अन्ना पक्ष के इशारे पर हुआ लेकिन लोग जो अनुभव करते हैं और एहसास करते हैं, यह उसी का परिलक्षण है। मेरा अनुमान है कि यह लोगों के मूड का परिणाम है क्योंकि वे कठोर भ्रष्टाचार निरोधक कानून चाहते हैं और यह हो नहीं रहा। इल्मी ने चेतावनी दी कि अन्य दलों को भी भविष्य में ऐसे स्थिति से दो चार होना पड़ सकता है क्योंकि लोग हाल के घटनाक्रम से नाराज हैं। हजारे ने ‘कमजोर’ लोकपाल विधेयक के खिलाफ अपना आंदोलन पिछले सप्ताह वापस ले लिया था और कहा था कि वह अगले दो महीने के दौरान पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाएंगे।अन्ना पक्ष की अपने आंदोलन की भावी रणनीति तय करने के लिए शनिवार को रालेगणसिद्धी में बैठक होनी थी लेकिन हजारे को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद यह बैठक रद्द कर दी गई।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:11 AM
शीतकालीन सत्र में शिक्षा सुधार का एक भी विधेयक नहीं हुआ पारित

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल सुधार से संबंधित एक भी विधेयक पारित नहीं हो सका । इसमें पिछले सत्र में लोकसभा में पेश राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और शिक्षा न्यायाधीकरण विधेयक शामिल हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक उच्चाधिकारी ने कहा कि इन तीनों विधेयकों को पिछले सत्र में लोकसभा में मंजूरी मिल गई थी। लेकिन समय की कमी की वजह से इन पर राज्यसभा में विचार नहीं किया जा सका। शीतकालीन सत्र के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष नियामक संस्थान राष्ट्रीय उच्च शिक्षा नियामक परिषद गठित किए जाने से संबंधित विधेयक हालांकि राज्यसभा में पेश हो गया लेकिन उच्च शिक्षा से जुड़े दो अहम विधेयक समेत शैक्षणिक सुधार से जुड़े 15 विधेयक लंबित हैं। 29 दिसंबर को समाप्त संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 17 विधेयक पारित हुए लेकिन शिक्षा से जुड़ा एक भी विधेयक पारित नहीं हो सका। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल इससे काफी चिंतित है। उनका कहना है कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल सुधार की योजना आगे नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार से जुड़े 15 से अधिक विधेयक काफी समय से लंबित हैं। यह चिंता का विषय है। शीतकालीन सत्र के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में कॉपीराइट संशोधन विधेयक पेश किया लेकिन सिब्बल को उच्च सदन में सदस्यों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिनका कहना था कि एक संगीत कंपनी के सिब्बल के पुत्र का मुवक्किल होने के कारण यह हितों के टकराव का मामला बनता है । सिब्बल हालांकि अगले दिन इस विधेयक को पेश करने में सफल रहे। संसद में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा परिषद एवं शोध परिषद ( एनसीएचईआर) विधेयक 2011 पेश किया गया लेकिन इसे पारित नहीं कराया जा सका। संसद में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा एवं शोध परिषद ( एनसीएचईआर) विधेयक 2011 पेश किया गया लेकिन इसे पारित नहीं कराया जा सका। इस विधेयक में उच्च शिक्षा में शीर्ष नियामक निकाय गठित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है । यह निकाय अन्य कार्यों के अलावा शिक्षा शोध के क्षेत्र में मानक एवं संबद्धता मापदंड तय करेगा। इस विधेयक में चिकित्सा शिक्षा को शामिल किए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बीच रस्साकसी चल रही थी जिसे बाद में सुलझा लिया गया। विदेशी शिक्षा प्रदाता विधेयक और कदाचार रोकने संबंधित विधेयक समेत कुछ अन्य विषयों पर संसद की स्थाई समिति ने रिपोर्ट पेश कर दी है। इन विधेयकों को पारित कराना बड़ी चुनौती है। सिब्बल ने उम्मीद जताई कि इन सभी विधेयकों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ पढ़ाई-लिखाई के नाम पर कारोबार करने वाले संस्थाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। जिन अहम विधेयकों को पारित कराए जाने के लिए पेश करना हैं, उनमें नवोन्मेषी विश्वविद्यालय विधेयक, 2011 शामिल है। इस विधेयक के माध्यम से देश में अलग-अलग विषयों पर 14 नवान्मेषी विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही शैक्षणिक सुधार से संबंधित आठ और विधेयक पारित कराने हैं जिसमें शैक्षणिक न्यायाधिकरण विधेयक 2010 भी शामिल है। यह विधेयक राज्यसभा में नहीं पेश किया जा सका था, क्योंकि कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने इसका जबर्दस्त विरोध किया था।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:11 AM
सरबजीत की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे रजा मुराद

नई दिल्ली। अभिनेता रजा मुराद पाकिस्तान की जेल में 22 साल से बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए सरबजीत बचाओ आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं और वह अपनी इस मुहिम के तहत सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। मुराद ने कहा कि मैं नए साल के आगाज में ही अपनी मुहिम शुरू करूंगा। सबसे पहले हम राष्ट्रीय स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। इसमें फिल्मी सितारों, सभी सांसदों और विधायकों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान पूरा होने के बाद हम पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के नाम से एक ज्ञापन दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को सौंपेगे। इसकी एक-एक प्रति राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा को सौंपी जाएगी। मुराद अपनी इस मुहिम में आम लोगों को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेंगे। वह जल्द ही सरबजीत को बचाने के अपने आंदोलन को फेसबुक और ट्विटर जैसी वेबसाइट से जोड़ेंगे। उनका कहना है कि हम सबको आमंत्रित करते हैं कि वे इस आंदोलन के साथ जुड़ें। यह एक ऐसे इंसान को बचाने की मुहिम है, जो 22 साल से पाक जेल में हैं। उसे लाहौर और मुल्तान में हुए विस्फोटों के मामले में पाकिस्तान में दोषी करार दिया गया था और मौत की सजा सुनाई गई थी। उसके परिजन उसे बेकसूर बताते हैं और उसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। मुराद ने पिछले दिनों अमृतसर में सरबजीत की बहन दलबीर कौर, पत्नी सुखप्रीत कौर और बेटी पूनम से मुलाकात की थी। इस अभिनेता का कहना है कि परिजनों से मुलाकात के बाद ही उसने सरबजीत की रिहाई के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया। उन्होंने कहा यह हममें से कोई नहीं जानता कि सरबजीत गुनाहगार है या नहीं। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि एक इंसान 22 साल से जेल में बंद है और ऐसे में वह बाहर आने का हकदार है। परिजनों की पीड़ा देखने के बाद मैंने अपनी ओर से कोशिश करने का फैसला किया। मुराद का कहना है कि सरबजीत को बचाने की मुहिम से वह सलमान खान, शत्रुध्न सिन्हा और राज बब्बर जैसे कलाकारों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इन अभिनेताओं से बात करूंगा और उम्मीद है कि ये लोग हमारा साथ देंगे। मुराद ने कहा कि इस मुहिम में मैं पंजाबी फिल्मों के लोगों को भी साथ लूंगा। हम सरबजीत के परिवार वालों के साथ वाघा सीमा पर एक कैंडल मार्च निकालेंगे। इस मामले को व्यापक स्तर पर उठाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि सरबजीत की रिहाई मुमकिन हो सके।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:18 AM
भाई के जूतों से अभ्यास करती थी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान असुंता

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14626&stc=1&d=1325452678

रांची। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान असुंता लाकड़ा ने जब यहां एस्ट्रोटर्फ मैदान पर अपने भाई बिमल लाकड़ा के पुराने जूते पहनकर अभ्यास किया था तो तब उन्होंने सोचा नहीं था कि वह भी एक दिन अपने भाई के नक्शे कदम पर चलने में सफल रहेगी। असुंता ने कहा कि मैं अपने भाई बिमल के पुराने जूते लेकर अभ्यास करती थी। एस्ट्रोटर्फ मैदान पर अच्छे जूतों के बिना चोट लग सकती है। उन्होंने कहा कि अच्छे जूते खरीदने की बात तो दूर रही उन दिनों नियमित रूप से होस्टल की फीस देना भी मुश्किल होता था। तब जूतों की कीमत लगभग 1000 रुपए हुआ करती थी। असुंता ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेलने वाले अपने भाइयों बिमल और बीरेंद्र को अपना प्रेरणास्रोत बताया। उनका भारत की तरफ से पदार्पण शानदार रहा। वह भारत की जिस अंडर-18 टीम का हिस्सा थी उसने 2000 में एशिया कप जीता था। इसके 11 साल बाद वह वास्तव में अपने भाइयों के नक्शेकदम पर चलने में सफल रही और कप्तान बनकर उनसे एक कदम आगे निकल गई। अब इस मिडफील्डर की निगाहें दिल्ली में छह देशों के टूर्नामेंट पर लगी हैं जो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका होगा। उन्होंने कहा कि हम फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। केवल चोटी पर रहने वाली टीम ही लंदन ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। असुंता की हॉकी के शिखर पर पहुंचने की कहानी आसान नहीं रही। उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य आदिवासी लड़कों और लड़कियों की तरह मैं भी बांस की मुड़ी हुई स्टिक से खासी के लिए टूर्नामेंट खेला करती थी। रांची के गोसनर कॉलेज से बीए करने वाली असुंता ने कहा कि इसके बाद मैं रांची में बारियातु हॉकी होस्टल में चली गई। मुश्किल के उन दिनों में मैंने अपने भाइयों की एक पुरानी स्टिक से काम चलाया था। सफलता के लिए कोई आसान रास्ता नहीं होता है। यदि कोई अपनी जिंदगी में सफल होना चाहता है तो उसे कड़ी मेहनत करनी ही होगी। उन्होंने हालांकि सुझाव दिया कि किसी भी प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ी को इस तरह की मुश्किलों से नहीं गुजरना चाहिए। उसे शुरू में खेल की किट मिल जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:20 AM
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के विस्तार और सुधार की योजना बना रही है सेना

नई दिल्ली ! अपनी लड़ाकू इकाइयों के प्रशिक्षण सुविधाओं में सुधार करने के लिए सेना ने राजस्थान के मरु स्थली इलाके में स्थित में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आधारभूत संरचना को विस्तार देने के लिए विस्तृत योजना बनाई है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना एमएफएफआर में विभिन्न नई सुविधाएं जोड़ने और मौजूदा सुविधाओं को विस्तार देने पर विचार कर रही है ताकि इसके तोपखाने, बख्तरबंद वाहन और यंत्रचालित पैदल सेना और अन्य इकाइयों को भविष्य की लड़ाइयों के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने बताया कि मरु स्थलों और मैदानी इलाकों में गतिशील लक्ष्यों को शामिल करने के लिए टैंक इकाइयों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से एमएफएफआर में बख्तरबंद प्रशिक्षण रेंज को गतिशील ट्रॉली आधारित उपकरणों से लैस किया जाएगा। सेना ने तोपखाना इकाइयों को रखने के लिए वहां पड़ोसी रेंजों से लगे चार अतिरिक्त शिविरों की योजना बनाई है ताकि दुश्मनों के ठिकानों पर गोलाबारी करने का अभ्यास किया जा सके। यांत्रिक तोपखाना इकाइयों को लक्ष्य साधने वाले अतिरिक्त प्लेटफॉर्म और प्रशिक्षण शेड मिलेंगे ताकि शत्रु क्षेत्र में बिना किसी बाधा के घुसा जा सके और उनकी पैदल सेना इकाई को निशाना बनाया जा सके। सूत्रों ने बताया कि इन सबके साथ कुछ इन्फैन्ट्री इकाइयां यथा ग्रेनेडियर रेजीमेंट को भी पूरे साल अपना अभ्यास करने के लिए एक विशेष क्षेत्र मिलेगा। भविष्य की लड़ाइयों में सिग्नल इकाइयां, विभिन्न इकाइयों और कमान केंद्रों के बीच निर्बाध संचार सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने जा रही हैं। एमएफएफआर में सिग्नल इकाइयों के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वे अपना प्रशिक्षण चला सकें।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:21 AM
हू जिंताओ ने गहन सुधार का आह्वान किया

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ अपने कार्यकाल के आखिरी साल में हैं और इस बीच उन्होंने कहा कि उनका देश समाजवाद की विचारधारा पर टिका रहेगा क्योंकि यह आर्थिक सुधार को गहन बनाने और जीविका के स्तर को सुधारने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में असीम विश्वास के साथ बढ़ रहा है। सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) की इस बात के लिए सराहना की है कि वह अरसे से समाजवाद के विचारधारा का पालन कर रही है। सीपीसी ने 2003 में चीन के राष्ट्रपति और सीपीसी के महासचिव का पद संभाला था। इस साल के आखिर में वह और प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ कार्यमुक्त हो जाएंगे। जिंताओ ने नए साल पर अपने सहयोगियों से कहा कि इस साल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हमें भरोसा बढ़ाना पड़ेगा, समस्याओं से निपटाना होगा और भावनात्मक तौर पर भी आगे बढ़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चीन को समाजवाद के रास्ते पर अडिग रहना चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:22 AM
पुतिन विरोधी प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

मास्को। रूसी पुलिस ने मध्य मास्को में प्रधानमंत्री व्लादिमिर पुतिन के शासन के खिलाफ प्रदर्शन का प्रयास करते 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि करीब 200 लोग त्रुम्फलानाया स्क्वेयर पर पुतिन विरोधी रैली के लिए एकत्र हुए थे जिनमें पत्रकार और ब्लागर शामिल थे। ‘पुतिन मस्ट गो’ और ‘राजनीतिक कैदियों को रिहा करो’ के नारे लगा रहे प्रदर्शनकारी चौक पर एकत्र हुए। देश में विवादास्पद संसदीय चुनाव के बाद से ही इस प्रकार के प्रदर्शन हो रहे हैं। चौक से चले जाने से इनकार करने के बाद 60 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। इतर तास संवाद समिति ने यह जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:24 AM
मलेशिया में छात्रों का प्रदर्शन, 17 गिरफ्तार

कुआलालंपुर। अधिक अकादमिक आजादी के लिए एकत्र हुए छात्रों की सभा को कुचलने के बाद पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। विपक्ष और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे असंतोष को दबाने वाली कार्रवाई बताया है। प्रधानमंत्री नाजिब रजाक ने सुरक्षा कानूनों को अलोकतांत्रिक बताते हुए अधिक नागरिक स्वतंत्रता का वादा किया था लेकिन आलोचकों का कहना है कि वह अपने वादे से मुकर रहे हैं। विपक्ष के वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता एन. सुरेन्द्रन ने कहा कि पुलिस ने उत्तरी पीराक प्रांत में एक विश्वविद्यालय के बाहर रविवार को आयोजित सभा को ‘बर्बरता’ से कुचला। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की पिटाई का शिकार हुए एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाना पड़ा। ज्यादा अकादमिक आजादी के लिए एक अभियान के तहत दर्जनों छात्र करीब आधी रात को एकत्र हुए थे। नवंबर में संसद ने सुरक्षा नियमों को ढीला करने, भाषण देने और सभा करने की आजादी संबंधी एक अभियान के तहत एक कानून पारित किया था। संसद ने उस कानून को बदल दिया था जिसके तहत सार्वजनिक सभा से पहले पुलिस की इजाजत आवश्यक थी लेकिन आलोचकों का कहना है कि यह नए प्रतिबंध लगाता है। कई लोगों ने यह कहते हुए इस कानून का प्रतिरोध किया कि यह पुलिस की इजाजत लेने से ज्यादा कठोर है। एक स्थानीय मानवाधिकार समूह की प्रतिनिध नलिनी इलुमलाई ने कहा कि छात्रों पर की गई कार्रवाई ने यह डर पैदा कर दिया है कि शांतिपूर्ण सभाओं को दबाने की नीति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नाजिब और उनकी सरकार यह जताने में नाकामयाब रही है, वह मलेशिया में वास्तविक सुधार ला रही है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:26 AM
नासा का एक यान चंद्रमा के कक्ष में प्रविष्ट

केप केनेवरल ! चंद्रमा की गुत्थियों को सुलझाने के प्रयासों के तहत नासा द्वारा भेजे गए दो अंतरिक्ष यानों में से एक चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि नासा के एक अंतरिक्ष यान ‘ग्रैविटी रिकवरी एंड इंटीरियर लेबोरेट्री (जीआरएआईएल)-ए यान ने शनिवार को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करना शुरु कर दिया। कैलिफोर्निया के पसाडेना में नासा की जेट प्रप्लशन लेबोरेट्री के अधिकारियों के मुताबिक, जांच में संकेत मिले हैं कि इसका संचालन सही ढंग से और सही जगह शुरू हो गया है। नासा ने कहा कि एक बार दोनों अंतरिक्ष यानों के कक्ष में पहुंचने और काम करना शुरु करने की पुष्टि हो जाए तो अनुसंधान शुरू हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:43 AM
बांग्ला थ्रिलर के हिंदी संस्करण में संजय-बिपाशा

नई दिल्ली। हिंदी फिल्मों के जानेमाने कलाकार संजय दत्त और बिपाशा बसु एक बंगाली फिल्म के हिंदी संस्करण में काम करेंगे। नीतीश राय के निर्देशन वाली फिल्म ‘गहरा पानी’ में संजय एक वैज्ञानिक की भूमिका में होंगे। फिल्म निर्माता अवीक बागची ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर के माओवाद प्रभावित जंगलमहल इलाके में एक फिल्म सिटी में पायरोतकनीक और सीजीआई की मदद से 100 फुट लंबा विशालकाय मगरमच्छ बनाया गया है। बंगाली सिनेमा की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें इतनी आधुनिक तकनीक और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। बंगाली में फिल्म का नाम ‘जल जंगल’ होगा और इसमें मिथुन चक्रवर्ती शीर्ष भूमिका में होंगे। फिल्म को 2013 में रिलीज किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:44 AM
माता-पिता की प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित थी : विद्या

नई दिल्ली। अभिनेत्री विद्या बालन अपनी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की सफलता से अभिभूत हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा राहत तब मिली, जब उनके माता-पिता ने उनके बोल्ड किरदार को पसंद किया। दक्षिण भारतीय कलाकार सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित फिल्म में अपनी छवि के विपरीत बेधड़क सिगरेट पीने वाली बोल्ड भूमिका निभा चुकीं विद्या के अनुसार फिल्म में काम करते वक्त वह इसे लेकर चिंतित थीं कि माता-पिता की प्रतिक्रिया क्या होगी। विद्या ने कहा कि फिल्म एक महीने पहले प्रदर्शित होने के बाद भी मुझे मिल रहीं तारीफों से मैं अभिभूत हूं। सबसे ज्यादा मेरे दिल को तभी तसल्ली मिली जब मेरे माता-पिता ने इसे पसंद किया। उन्होंने कहा कि डर्टी पिक्चर देखने के बाद पांच मिनट तक वे भूल गए थे कि पर्दे पर उनकी बेटी है या सिल्क है। बड़ी राहत मिली, जब मेरे माता-पिता ने यह बात कही।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:45 AM
फेसबुक पर कई लेखक लिख रहे हैं एक कहानी

नई दिल्ली। इंटरनेट पर एक ऐसी कहानी लिखी जा रही है, जिसके लेखक एक दूसरे के लिए अजनबी हैं और उन्हें यह भी नहीं पता कि उनकी कल्पना की उड़ान जब अंतिम रूप लेगी तो उससे बनने वाला उपन्यास थ्रिलर होगा, हास्य होगा या कोई प्रेम कथा होगी। विज्ञापन पेशेवर इमैनुअल उप्पुतुरु ने फेसबुक पर यह नया प्रयोग शुरू किया जिसमें कोई भी विचारों को आगे बढ़ा सकता है। पब्लिसिस इंडिया के नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर उप्पुतुरु ने कहा कि जब तक कोई कहानी में एक पैरा या वाक्य नहीं जोड़ता तब तक कहानी और उसके पात्र जस के तस रहते हैं। उसके बाद अगला लेखक अपनी कल्पनाएं उड़ेलता है। इनमें से कोई भी लेखक नहीं जानता कि कहानी में आगे क्या होगा। दिल्ली में काम कर रहे उप्पुतुरु ने फेसबुक पर मार्च में ‘पीपुल लाइक यू एंड मी’ पेज बनाया और अपनी अनोखी किताब के पहले तीन पैरे लिखे, जिसे उन्होंने ‘वन्स’ नाम दिया है। उन्होंने साइट पर मौजूद अन्य मित्रों को कहानी पर आगे पोस्ट डालकर रचनात्मकता दिखाने का निमंत्रण दिया। कहानी को सैकड़ों पाठक मिल गए हैं और अभी इसे लिखा जा रहा है। आनलाइन यह विचार लोकप्रिय हो गया है। करीब 30 लोग कहानी में योगदान दे चुके हैं, जिनमें से कुछ तो नियमित लेखक हैं।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 01:48 AM
बॉलीवुड में कदम रखने को उत्सुक है सनी लियोन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14627&stc=1&d=1325454513

नई दिल्ली। भारतीय कनाडाई मॉडल और अभिनेत्री सनी लियोन का सफर बिग बॉस में भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन वह महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने को उत्सुक है। सनी से मुलाकात करने और साल 2003 में प्रदर्शित हिट फिल्म ‘जिस्म’ के सीक्वल की पेशकश करने के लिए भट्ट ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया था। ‘जिस्म 2’ के सीक्वल का निर्माण भट्ट की पुत्री पूजा भट्ट कर रही हैं। शो से बाहर निकलने के बाद सनी अब भट्ट से मुलाकात कर अपनी भूमिका पर चर्चा करना चाहती हैं। सनी ने कहा कि मैं महेश भट्ट से मिलने को उत्सुक हूं। मैं बॉलीवुड में पदार्पण को लेकर वाकई बहुत उत्तेजित हूं। मैं उनके साथ काम करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। पहले मैं वाकई नहीं जानती थी कि वह कौन हैं, लेकिन जब मुझे पता चला कि बाहर वह कितने सम्मानित व्यक्ति हैं, तो मैं यहां अपने कैरियर की शुरुआत करके खुश हूं। ‘जिस्म 2’ साल 2003 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘जिस्म’ का सीक्वल है। ‘जिस्म’ में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 05:01 PM
चंदा मामा बृहस्पति के गले में हाथ डालकर निकलेंगे शाम की सैर पर

दिल्ली/इंदौर। खगोल विज्ञान में रूचि रखने वाले लोगों को मंगलवार सूर्यास्त के बाद अनूठा आकाशीय नाजारा देखने को उस समय मिलेगा जब बृहस्पति और चंद्रमा की परस्पर युति होगी। युति के दौरान दोनों आकाशीय पिंड पृथ्वी से बहुत निकट होंगे। प्लानेटरी सोसायटी आफ इंडिया के महासचिव एन. रघनुदन कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि इन दोनों पिंडों की युति का नजारा नंगी आंखों से देखा जा सकेगा। इसके अलावा इस वर्ष और कई दुर्लभ नजारे देखने को मिलेंगे। उज्जैन की प्रतिष्ठित जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि भारतीय संदर्भ में की गई कालगणना के मुताबिक अद्भुत खगोलीय घटनाओं का यह सिलसिला 21 मई को लगने वाले वलयाकार सूर्यग्रहण से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष का पहला ग्रहण विशेष तौर से पूर्वोत्तर भारत में दिखाई देगा। गुप्ता ने बताया कि चार जून को आंशिक चंद्रग्रहण होगा लेकिन भारत में उस वक्त दिन होने के कारण लोग इस नजारे को नहीं देख पाएंगे। तकरीबन दो सदी पुरानी वेधशाला के अधीक्षक ने बताया कि 14 नवंबर को साल का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण होगा। लेकिन रात होने के कारण भारत में इसे देख पाना संभव नहीं होगा। 28 नवंबर को लगने वाला उपच्छाया चंद्रग्रहण इस साल का आखिरी ग्रहण होगा। उपच्छाया चंद्रग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा पेनुम्ब्रा :ग्रहण के वक्त धरती की परछाई का हल्का भाग से होकर गुजरता है। गुप्ता ने बताया कि छह जून को शुक्र पारगमन की दुर्लभ खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस घटना के वक्त पृथ्वी से देखने पर शुक्र सूर्य के सामने से धीमी रफ्तार में क्रिकेट की गेंंद के आकार में गुजरता दिखाई देगा। गुप्ता ने बताया कि शुक्र पारगमन की घटना करीब छह घंटे तक चलेगी और यह नजारा पूरे भारत में देखा जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 05:39 PM
राज्यसभा में लोकपाल पारित नहीं होने पर माकपा ने की तृणमूल की खिंचाई

नयी दिल्ली ! राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर संप्रग सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाली माकपा ने आज कहा कि इस घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस शामिल थी, जिससे सरकार को मदद मिली। वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी ने यहां कहा, ‘‘उन्हें कैबिनेट में विरोध दर्ज कराना चाहिए था, जिसमें वे शामिल हैं। उन्हें लोकसभा में विरोध दर्ज कराना चाहिए था। ऐसा न करके उन्होंने गुप्त तरीके से मदद की ताकि विधेयक लटक जाए।’’

येचुरी ने कहा कि राज्यसभा में विधेयक पारित नहीं होने और 29-30 जनवरी की आधी रात को सदन की कार्यवाही स्थगित होने से सरकार को विधेयक पारित नहीं करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार इसके लिए दोहरी जिम्मेदार है और तृणमूल इसमें शामिल थी। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की धोखाधड़ी उस वक्त की गयी, जब लोग एक प्रभावी भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक के लिए संसद की ओर देख रहे हैं।’’

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 06:35 PM
फफक-फफक कर रोए विधायक

शाहजहांपुर/ गोरखपुर। करीब पांच वर्षों तक पूरी शानो-शौकत और तामझाम के साथ जनता के बीच जाने वाले मंत्री उसी जनता के बीच फफक-फफक कर रो पड़े और पूछने लगे कि मंत्री पद से हटाने के लिए आखिर उनका दोष क्या है। गत 25 दिसम्बर को पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री पद से हटाए गए अवधेश कुमार वर्मा सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र शाहजहांपुर के गदरौला में थे। करीब पचास समर्थकों के बीच वर्मा आते ही फफक-फफक कर रोने लगे और सभी से पूछने लगे कि आखिर उन्हें मंत्रिमंडल से क्यों हटाया गया और उनका दोष क्या था। उन्होंने समर्थकों से रोते-रोते कहा कि उनके खिलाफ न तो लोकायुक्त के यहां जांच चल रही थी और न ही कोई नोटिस दिया गया। इसके बावजूद उन्हें सीधे बर्खास्त कर दिया गया।
गदरौला से दूसरी बार विधायक वर्मा का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से चुनाव लड़ना भी संदिग्ध है। क्षेत्र में इनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मायावती के सर्वे में वर्मा का हारना तय था, इसलिए इनका टिकट काटा गया तथा मंत्री पद से हटा दिया गया। वनमंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह का भी कमोबेश यही हाल है। तीस दिसम्बर को मंत्री पद गंवाने के बाद अपने समर्थकों के बीच पहली बार पहुंचे सिंह अत्यंत भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक गए। गोरखपुर जिले में कैम्पियरगंज के अपने आवास पर अपने समर्थकों को उन्होंने आगामी रणनीति के लिए बुला रखा था। समर्थकों के बीच आते ही वह रो पड़े। उनका कहना था कि उन्हें बिना कारण हटाया गया है। समर्थकों ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया और उन्हें किसी दल से टिकट न मिलने पर निर्दलीय ही मैदान में कूदने के लिए कहा गया।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 06:37 PM
यातना की शिकार हुई अफगान किशोरी को इलाज के लिए भारत भेजा जाएगा

काबुल। एक अफगान अधिकारी ने कहा कि अपने सास-ससुर के हाथों महीनों प्रताड़ना का शिकार हुई 15 वर्षीय किशोरी को इलाज के लिए भारत भेजा जाएगा। उसके सास-ससुर उसे वेश्यावृत्ति में धकेलना चाहते थे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सेदिकी ने सोमवार को कहा कि सहर गुल की सास और देवरानी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पति की तलाश की जा रही है। इस मामले ने समूचे अफगानिस्तान को स्तब्ध कर दिया है। राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि जिसने भी गुल के साथ हिंसा की है, उसे दंडित किया जाएगा। पूर्वोत्तर बगलान प्रांत में अधिकारियों के अनुसार गुल को उसके सास-ससुर ने छह महीने तक तहखाने में रखा और उसके नाखून उखाड़ लिए और गर्म लोहे की छड़ से उसे दागा और उसकी अंगुलियां तोड़ दीं। पुलिस ने उसे पिछले हफ्ते मुक्त कराया था। सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं महिला मामलों के मंत्री ने अस्पताल जाकर गुल को देखा। वह फिलहाल काबुल अस्पताल में भर्ती है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 06:38 PM
मेमोगेट : पाक न्यायिक आयोग ने ब्लैकबेरी रिकॉर्ड मांगा

इस्लामाबाद। मेमो कांड की जांच कर रहे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने सोमवार को सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी और पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यापारी मंसूर एजाज के बीच ब्लैकबेरी के जरिए हुई बातचीत के रिकॉर्ड हासिल करें। उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित आयोग ने अटॉर्नी जनरल अनवार-उल-हक से कनाडा की फर्म रिसर्च इन मोशन और पाकिस्तान में ब्लैकबेरी के प्रतिनिधि से हक्कानी और एजाज के बीच हुए संवाद का रिकॉर्ड हासिल करने को कहा। एजाज द्वारा कथित मेमो को सार्वजनिक करने के बाद हक्कानी को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के पद से इस्तीफा देने पर बाध्य होना पड़ा था। उस मेमो में गत मई में ऐबटाबाद में अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद देश में पाकिस्तानी सेना को तख्तापलट से रोकने के लिए अमेरिका से मदद मांगी गई थी। एजाज ने दावा किया है कि उन्होंने हक्कानी के निर्देश पर ज्ञापन का मसौदा तैयार किया था और इसे अमेरिकी अधिकारी को सौंपा था। उसने यह भी दावा किया था कि हक्कानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के इशारे पर काम कर रहे थे। एजाज के दावे का सरकार ने खंडन किया है। शीर्ष अदालत ने पिछले हफ्ते मेमो कांड की जांच के लिए तीन न्यायाधीशों की सदस्यता वाले आयोग का गठन किया था। आयोग से इस मामले की चार हफ्ते के भीतर जांच करने को कहा गया है। न्यायालय के इस आदेश से मेमोगेट प्रकरण में असैनिक सरकार पर और दबाव बढ़ गया है। आज की बैठक के दौरान आयोग ने एकबार फिर आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा, एजाज, हक्कानी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जोन्स और अन्य अहम प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और उनसे आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा। आयोग ने सरकार को निर्देश दिया कि बयान दर्ज कराने के लिए आने वाले सभी प्रतिवादियों को वह सुरक्षा प्रदान करे। आयोग की अगली बैठक नौ जनवरी को होगी। अटॉर्नी जनरल हक ने संवाददाताओं से कहा कि उनका कार्यालय ब्लैकबेरी के जरिए हुई बातचीत का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए रिसर्च इन मोशन को आज एक पत्र लिखेगा। उन्होंने कहा कि आईएसआई प्रमुख को इसलिए आयोग के समक्ष उपस्थित होना है ताकि वह एजाज और हक के बीच संपर्क के बारे में साक्ष्य प्रदान करें। हक्कानी की वकील अस्मा जहांगीर ने रविवार को कहा था कि वह आयोग के समक्ष उनका प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी क्योंकि उनका अदालत द्वारा गठित आयोग में विश्वास नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि शीर्ष अदालत को सुरक्षा प्रतिष्ठान प्रभावित कर रहा है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 06:39 PM
‘तीसरी ताकत’ के हाथ मजबूत नहीं करें नवाज : गिलानी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने सोमवार को मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को कहा कि पीपीपी नीत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप उछालने से तानाशाहों और ‘तीसरी ताकत’ के हाथ मजबूत होंगे। गिलानी ने कहा कि मैं नवाज शरीफ को यह कहना चाहता हूं कि आरोप लगाने से आपको मौक नहीं मिल जाएगा। इससे सिर्फ एक तीसरी ताकत को मौका मिलेगा। हमें राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी चुनी हुई सरकारें भ्रष्टाचार के आरोपों पर हटाई गई और इससे तानाशाहों को सत्ता में आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि बिना विचारधारा के लोग पीपीपी और पीएमएल-एन की आलोचना कर रहे हैं ताकि तीसरी ताकत के लिए माहौल बनाया जा सके।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 06:40 PM
पाकिस्तान ने ‘घुसपैठ’ के बाद ईरानी जवानों को हिरासत में लिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसने और एक कार पर गोलीबारी करने वाले ईरानी सीमा बल के तीन जवानों को हिरासत में लेने का दावा किया है। बलूचिस्तान प्रांत की पुलिस ने कहा है कि ईरानी गार्डों को पाकिस्तान की सीमा में घुसपैठ करने और एक नागरिक की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। यह घटना रविवार की है। खबरों में कहा गया है कि ईरानी सुरक्षाकर्मी कार में सवार कुछ लोगों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए थे। वे कार में सवार जिन लोगों का पीछा कर रहे थे, वे कथित तौर पर तस्करी में शामिल थे। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक ईरानी सुरक्षाकर्मी वाशुक जिले के मजान सार मशकैल इलाके तक पहुंच गए थे। पाकिस्तान की सीमा में तीन किलोमीटर अंदर तक घुसकर इन लोगों ने उस कार पर गोलीबारी की, जिसका पीछा ईरानी सीमा के अंदर से कर रहे थे। ईरानी दूतावास की ओर से अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 06:45 PM
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाना लक्ष्य : राशिद मसूद

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री राशिद मसूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नीत सरकार की स्थापना उनका लक्ष्य है। मसूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फरवरी में चुनाव होने हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में 135 विधानसभा सीटें हैं, इन क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त और सीट दिलाना उनका उद्देश्य होगा। यह पूछे जाने पर कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कितनी सीट की उम्मीद कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली का काफी फायदा हुआ है और आने वाले दिनों में अजित सिंह के साथ राहुल की रैली आयोजित की जाएगी। हमारा उद्देश्य राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनाना और लोगों को कुशासन से मुक्ति दिलाना है। मसूद ने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि ओबीसी कोटा में 4.5 प्रतिशत आरक्षण केवल मुसलमानों के लिए है। यह आरक्षण अल्पसंख्यकों के लिए है जिसमें सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी के ओबीसी समुदाय के लोग शामिल हैं।
राशिद बने कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राशिद मसूद को सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इस पर तत्काल प्रभाव से अमल होगा। इस निर्णय को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मसूद फरवरी में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। राशिद मसूद समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी और राज्यसभा के सदस्य थे। चौंसठ वर्षीय राशिद मसूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैं, जहां राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह रैली की थी। सपा में शामिल होने से पहले मसूद, अजित सिंह के राष्ट्रीय लोक दल में थे।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 06:46 PM
चंदोलिया और बेहुरा की जमानत अर्जियों पर सीबीआई को नोटिस

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में सोमवार को पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की जमानत अर्जी पर सीबीआई को नोटिस जारी किया और ए. राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया को निचली अदालत द्वारा दी गई जमानत पर रोक के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले पर अंतरिम स्थगन को बढ़ा दिया। दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई पर सहमति जताते हुए न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कोई तत्काल राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि सीबीआई का पक्ष सुने बिना कोई आदेश नहीं दिया जा सकता। सोमवार के आदेश के बाद निचली अदालत की ओर से जमानत प्राप्त चंदोलिया अगली सुनवाई तक जेल से बाहर रहेंगे। अदालत ने उनकी जमानत अर्जी पर सीबीआई को नोटिस भी जारी किया। इस मामले के 14 आरोपियों में से 12 व्यक्तियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है और केवल मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और बेहुरा ही जेल में बंद हैं। द्रमुक सांसद कनिमोई समेत अन्य आरोपियों को अलग-अलग अदालतों ने जमानत प्रदान की। विशेष अदालत की ओर से एक दिसम्बर 2011 को प्रदान की गई जमानत पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय के रोक लगाने के आदेश के खिलाफ चंदोलिया ने शीर्ष अदालत में गुहार लगाई थी। उन्होंने उच्च न्यायालय के फैसले को अनुचित और गलत बताया था। उच्च न्यायालय ने चंदोलिया को जमानत दिए जाने की खबरों को स्वत: संज्ञान में लिया था और उस पर रोक लगा दी। बेहुरा ने भी 16 दिसम्बर, 2011 के उच्च न्यायालय के उस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी जिसमें उसने इस आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने राजा के अवैध इरादों को साजिश का रूप दिया और वह जमानत पर रिहा अन्य आरोपियों की तर्ज पर जमानत का दावा नहीं कर सकते। सात दिसम्बर, 2011 को उच्चतम न्यायालय ने चंदोलिया को जमानत देने के निर्णय पर स्थगन लगाने के उच्च न्यायालय के उस फैसले पर रोक लगा दी जो उसने स्वत: संज्ञान लेते हुए दिया था। सीबीआई ने पिछले साल दो फरवरी को ए. राजा के साथ बेहुरा और चंदोलिया को गिरफ्तार किया था।
बेहुरा को जमानत देने से इनकार करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा था कि उनके (गवाहों के) बयानों से एक बात स्पष्ट तौर पर उभरकर सामने आती है कि याचिकाकर्ता (बेहुरा) ने राजा की साजिश को मूर्त रूप दिया और इसलिए उनकी भूमिका उन 10 अन्य आरोपियों से अलग है जिन्हें जमानत दी गई। अदालत ने कहा था कि बेहुरा अन्य आरोपियों से बराबरी का दावा नहीं कर सकते क्योंकि सरकारी मुलाजिम होने के नाते उनसे अन्य से अलग व्यवहार की उम्मीद की जाती है। बेहुरा के खिलाफ सबूतों की प्रकृति ‘बहुत गंभीर’ है और यदि जुर्म साबित हो गए तो उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (अपराधिक विश्वासघात) के तहत आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। उच्च न्यायालय ने कहा था कि यदि राजा इस मामले के मुख्य अपराधी हैं तो बेहुरा और चंदोलिया उनकी साजिश को मूर्त रूप देने वाले की भूमिका में हैं।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 07:07 PM
लोकायुक्त के बारे में ऊर्जा मंत्री की टिप्पणी

चुनाव आयोग को भेजी सीडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा के बारे में ऊर्जा मंत्री रामदेव उपाध्याय की व्यक्तिगत टिप्पणियों के मामले को चुनाव आयोग को भेज दिया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि ऊर्जा मंत्री की लोकायुक्त के बारे मे की गई टिप्पणी के संबंध में हाथरस के जिलाधिकारी ने यह दिशा निर्देश मांगा था कि क्या वह आदर्श आचार संहिता के दायरे में आती है अथवा नहीं। बहरहाल, इस मामले को चुनाव आयोग को संदर्भित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला व्यक्तिगत आरोप का है और इसलिए इसे चुनाव आयोग को संदर्भित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाथरस के जिलाधिकारी ने एक जनसभा में लोकायुक्त मेहरोत्रा के बारे में ऊर्जा मंत्री उपाध्याय द्वारा की गई टिप्पणियों से संबंधित एक सीडी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिन्हा को भेजी थी। हाथरस के जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने कल संवाददाताओं को बताया था कि ऊर्जा मंत्री के भाषण के बारे में मुझे रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिसके बाद मैंने उसकी एक सीडी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को हाथरस में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री उपाध्याय ने कहा था कि मेरे लोकायुक्त मेहरोत्रा से अच्छे संबंध हैं, वरना मैं उच्चतम न्यायालय जाकर उन्हें उनके पद से हटवा चुका होता।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 07:10 PM
मंत्री दद्दन मिश्र का इस्तीफा मंजूर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी ने आयुर्वेद चिकित्सा राज्यमंत्री दद्दन मिश्र का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मिश्र ने अपना इस्तीफा 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री मायावती को सौंप दिया था, जिसे उन्होंने राज्यपाल को प्रेषित कर दिया था। बसपा प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि मिश्र पर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास की उपेक्षा एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप थे, जिसके बाद पार्टी मुखिया मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनका टिकट काट दिया था। टिकट कटने के बाद मिश्र ने बार-बार पार्टी मुखिया से टिकट बहाली के लिए आग्रह किया और जब उनकी बात नहीं मानी गई, तो उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की, जिसे पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री मायावती ने स्वीकार करते हुए राज्यपाल को प्रेषित कर दिया था। इस बीच, भाजपा सूत्रों ने बताया है कि मिश्र ने आज ही दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है और उन्हें श्रावस्ती जिले से उनकी मौजूदा विधानसभा सीट भिनगा से पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 07:12 PM
ईरान के परमाणु सयंत्रों पर बमबारी की चेतावनी

वाशिंगटन। पहली परमाणु छड़ बनाने की ईरान की घोषणा के चंद घंटों बाद ही रिपब्लिकन पार्टी के एक शीर्ष दावेदार रिक सैंटोरम ने चेतावनी दी है कि अगर तेहरान ने अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षकों को इजाजत नहीं दी, तो वह राष्ट्रपति के पद पर चुने जाने के बाद उसके परमाणु संयंत्रों को बम से उड़ा देंगे। एनबीसी चैनल के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में सैंटोरम ने कहा कि मेरी निगरानी में ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिल पाएगा। पेनसिल्वेनिया के पूर्व सीनेटर ने ईरान को परमाणु हथियार संपन्न बनने से रोकने के लिए आक्रामक रणनीति की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने अपने दरवाजे निरीक्षकों के लिए नहीं खोले, तो वह हवाई हमले का आदेश देंगे। सैंटोरम ने कहा कि ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों के साथ ‘दुश्मन लड़ाकों’ की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए, जैसा अलकायदा आतंकियों के साथ किया जाता है।

rajivdas
02-01-2012, 07:38 PM
फफक-फफक कर रोए विधायक

शाहजहांपुर/ गोरखपुर। करीब पांच वर्षों तक पूरी शानो-शौकत और तामझाम के साथ जनता के बीच जाने वाले मंत्री उसी जनता के बीच फफक-फफक कर रो पड़े और पूछने लगे कि मंत्री पद से हटाने के लिए आखिर उनका दोष क्या है। गत 25 दिसम्बर को पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री पद से हटाए गए अवधेश कुमार वर्मा सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र शाहजहांपुर के गदरौला में थे। करीब पचास समर्थकों के बीच वर्मा आते ही फफक-फफक कर रोने लगे और सभी से पूछने लगे कि आखिर उन्हें मंत्रिमंडल से क्यों हटाया गया और उनका दोष क्या था। उन्होंने समर्थकों से रोते-रोते कहा कि उनके खिलाफ न तो लोकायुक्त के यहां जांच चल रही थी और न ही कोई नोटिस दिया गया। इसके बावजूद उन्हें सीधे बर्खास्त कर दिया गया।
गदरौला से दूसरी बार विधायक वर्मा का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से चुनाव लड़ना भी संदिग्ध है। क्षेत्र में इनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मायावती के सर्वे में वर्मा का हारना तय था, इसलिए इनका टिकट काटा गया तथा मंत्री पद से हटा दिया गया। वनमंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह का भी कमोबेश यही हाल है। तीस दिसम्बर को मंत्री पद गंवाने के बाद अपने समर्थकों के बीच पहली बार पहुंचे सिंह अत्यंत भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक गए। गोरखपुर जिले में कैम्पियरगंज के अपने आवास पर अपने समर्थकों को उन्होंने आगामी रणनीति के लिए बुला रखा था। समर्थकों के बीच आते ही वह रो पड़े। उनका कहना था कि उन्हें बिना कारण हटाया गया है। समर्थकों ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया और उन्हें किसी दल से टिकट न मिलने पर निर्दलीय ही मैदान में कूदने के लिए कहा गया।



ऐसी खबरें पढ़ कर लगता है की आज भी देश में कैसे कैसे लोग राजनीति में हैं.

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 07:40 PM
चीन में भारतीय राजनयिक पर कारोबारियों का हमला

बीजिंग। चीन के कारोबारियों ने भारतीय राजनयिक एस. बालाचंद्रन पर उस समय हमला कर दिया जब वह स्थानीय लोगों की गिरफ्त में मौजूद दो भारतीयों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। कारोबारियों ने एक कंपनी से अपना बकाया हासिल करने के लिए उसके दो कर्मियों को पिछले दो हफ्ते से बंदी बनाकर रखा था। ऐसा आरोप है कि कंपनी का मालिक देश छोड़कर भाग गया है जिसके कारण कंपनी का बकाया वसूलने के लिए कारोबारियों ने कंपनी के दो भारतीय कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। भारतीय वाणिज्य दूतावास में राजनयिक बालाचंद्रन दोनों भारतीय कर्मचारियों दीपक रहेजा और श्यामसुंदर अग्रवाल को रिहा कराने गए थे जहां कारोबारियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद वह बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुआ था। बालाचंद्रन ने कर्मचारियों को छुड़ाने के लिए यीयु स्थित अदालत में पांच घंटे तक कारोबारियों से बातचीत की जिसका कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद अदालत में पुलिस और जज की मौजूदगी में कारोबारियों ने उन पर हमला कर दिया। स्थानीय पुलिस ने हमले को लेकर राजनयिक से माफी मांगी है। गौरतलब है कि दोनों भारतीयों को भी अदालत ने रिहा कर दिया है लेकिन कारोबारियों के हमले की आशंका से उन्हें फिलहाल पुलिस हिरासत में रखा गया है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 08:01 PM
भाजपा ने लोकपाल विधेयक पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

नयी दिल्ली ! राज्यसभा में लोकपाल विधेयक की विफलता पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि वह प्रस्तावित विधेयक पारित कराने के बारे में विपक्ष की भूमिका को लेकर तथ्यात्मक रूप से गलत और आधारहीन बातें फैला रहा है। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में विधेयक पारित नहीं होने के बारे में भाजपा के खिलाफ तथ्यात्मक रूप से गलत और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाये जा रहे हैं।’’

इससे पहले, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया था कि भाजपा उस पर इस विधेयक के नहीं पारित होने और लोकतंत्र की हत्या किये जाने के बारे में गलत आरोप लगा रही है। सिंघवी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र के हत्यारे, पीड़ित पर आरोप लगा रहे हैं। वे लोकतंत्र के असल हत्यारे हैं।’’ कांग्रेस ने भाजपा के आचरण को अवसरवाद, नकारात्मक, राजनीति से प्रेरित और विध्वंसकारी करार दिया।

बहरहाल, भाजपा ने कांग्रेस से कई सवाल पूछे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस विषय पर स्पष्टीकरण देने को कहा। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘28 दिसंबर को राज्यसभा सदस्यों को लोकपाल में पास विधेयक की प्रति मिली। उसी दिन राज्यसभा में चर्चा क्यों शुरू नहीं की गई। व्हिस्ल ब्लोअर्स विधेयक पर एक पूरक एजेंडा तीन बजे पेश किया गया लेकिन लोकपाल विधेयक नहीं।’’ भाजपा ने विपक्ष की ओर से 187 संशोधन पेश किये जाने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि यह सही फैसला था।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 08:54 PM
येदियुरप्पा ने भाजपा को दिया अल्टीमेटम

15 जनवरी तक दिया जाए उपयुक्त पद

बेंगलूर। पार्टी से नाराज चल रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने आज भाजपा नेतृत्व के समक्ष उन्हें उपयुक्त ओहदा देने के लिए समय सीमा तय कर दी। उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर किसी फैसले का वह 15 जनवरी तक इंतजार करेंगे। येदियुरप्पा को पिछले वर्ष अगस्त में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से ही वह उपयुक्त पद के लिए जोर लगा रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि भाजपा आलाकमान उनकी मांग पर ‘सही समय’ पर निर्णय ले लेगा। इसके लिए वह 15 जनवरी तक इंतजार करेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह इस महीने के दूसरे सप्ताह तक दिल्ली जाएंगे। ‘देखते हैं कि क्या होता है। मैं 15 जनवरी तक इंतजार करूंगा।’ येदियुरप्पा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आ रही है, जब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि अगर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व उस समय तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करता, तब वह अपनी पार्टी बना सकते हैं।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 11:20 PM
भड़काऊ पोशाक के कारण नहीं होते बलात्कार : महिला संगठन

नई दिल्ली। महिला संगठनों ने औरतों के साथ बलात्कार एवं छेड़खानी होने का प्रमुख कारण उनके पारदर्शी एवं भड़काऊ पोशाक को बताने वाले कर्नाटक के महिला और बाल कल्याण मंत्री सी. सी. पाटिल और आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दिनेश रेड्डी के विवादास्पद बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि पहले रेड्डी ने कहा था कि महिलाओं को पता होना चाहिए कि उन्हें कितना शरीर दिखाना है और कितना छिपाना है। इसी तरह आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दिनेश रेड्डी ने कहा था कि औरतों के फैशनेबल और पारदर्शी कपड़े पहनने से रेप के मामले बढ़ते हैं। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा ने कहा है कि जिन लोगों पर महिलाओं को यौन हमलों एवं उत्पीड़नों से बचाने की जिम्मेदारी है वही लोग ऐसे बयान देकर जिनसे बलात्कारियों के कामों को जायज ठहराने की कोशिश करते रहे हैं। महिलाओं पर परम्परागत ड्रेस कोड थोपने वाले ऐसे बयान अत्यंत अनुचित एवं अवांछित है। एडवा की अध्यक्ष शयामली गुप्ता, महासचिव सुधा सुंदरम और कानूनी संयोजक कीर्ति सिंह की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि ऐसी ही मानसिकता एवं बयानों के कारण महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सजा मिलने की दर में कमी आई है। राष्टñीय क्राइम रिकॉर्डस ब्यूरो की वर्ष 2010 की रिपोर्ट से पता चलता है कि बलात्कार के मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन बलात्कारियों को सजा दिए जाने की दर में कमी आई है। ऐसे में उच्च पदों पर बैठे लोगों के गैर जिम्मेदाराना बयानों से महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। कर्नाटक के मंत्री और आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के बयानों को लेकर सोशल नेटर्वकिंग साइटों पर भी महिला कार्यकर्ताओं ने व्यापक प्रतिक्रिया की है। वूमेन पॉवर कनेक्ट की अध्यक्ष रंजना कुमारी ने टिवटर पर कहा है कि पीड़िता के बजाय अपराध करने वाले को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। क्या आठ साल की बच्ची और मानसिक रूप से विकलांग व्हील चेयर पर बैठी महिला के साथ होने वाले बलात्कार के लिये भी भड़काऊ कपड़े जिम्मेदार हैं। आकड़ों से पता चलता है कि 44 प्रतिशत यौन उत्पीड़न 18 साल की कम उम्र की लड़कियों के साथ होता है। लेखिका एवं न्यू वूमैन की कार्यकारी संपादक अर्चना पाई कुलकर्णी ने कहा है कि कर्नाटक के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री को ड्रेस डिजाइनर का नया पेशा अपनाने के बारे में सोचना चाहिए। अगर मंत्री का यह कहना सही है कि भड़काऊ पोशाक के कारण बलात्कार के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, तो बच्चियों के साथ बलात्कार क्यों होता है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 11:20 PM
महिला पुलिसकर्मी के मंत्री के साथ सबरीमाला जाने के आरोपों की जांच के आदेश

सबरीमाला। कर्नाटक के कृषि मंत्री केपी मोहनन और उनके परिवार के कुछ लोगों के साथ दो महिला कांस्टेबलों के सोमवार को सबरीमाला पहाड़ी पर एक खास दूरी तक जाने के आरोपों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। गौरतलब है कि परंपरा के मुताबिक इस पवित्र पहाड़ी पर 10-50 साल की महिलाओं के जाने पर रोक है। कुछ श्रद्धालु ने पुलिस को इस सिलसिले में जानकारी देते हुए दावा किया कि उन्होंने कुछ महिला कांस्टेबलों को मंत्री की टीम के साथ देखा। उन्होंने दावा किया कि महिला पुलिसकर्मी नीलीमाला तक गई, जो सन्नीधानम से डेढ़ किलोमीटर पीछे है जहां भगवान अयप्पा का मंदिर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन आरोपों को संज्ञान में लेते हुए एडीजीपी ने विशेष पुलिस अधिकारी को इस मामले की जांच करने और कल तक रिपोर्ट सौंपने को का निर्देश दिया। गौरतलब है कि कुछ साल पहले कन्नड़ अदाकारा जयमाला ने इस मंदिर में जाकर पूजा -अर्चना करने का दावा किया था जिससे विवाद पैदा हो गया था।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 11:21 PM
मारीशस में भोजपुरी को मिला संवैधानिक दर्जा

वाराणसी। मारिशस में भोजपुरी भाषा को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई है और इस भाषा को मां का दर्जा प्रदान करते हुए इसकी 109 फुट की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। मारीशस के पूर्व स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री जगदीश गोवर्धन ने सोमवार को यहां कहा कि उनके देश में भोजपुरी भाषा को संवैधानिक मान्यता प्रदान कर दी गई है। अब वहां भोजपुरी (मां ) की 108 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी । गोवर्धन ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिमा का शिलान्यास दो नवम्बर को मारीशस के राष्टñपति अनिरुद्ध जगन्नाथ करेंगे। इसके साथ ही विश्व भोजपुरी एवं संस्कृत सचिवालय भी बनाया जाएगा। सचिवालय का शिलान्यास वहां के प्रधानमंत्री नवीन चन्द्र रामगुलाम करेगें। उन्होने कहा कि भारत में 17 करोड़ भोजपुरी भाषी हैं । ऐसे में इस देश में भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा न मिलना आश्चर्य की बात है।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 11:22 PM
अनुज के परिवार से मिलने पुणे पहुंची मैनचेस्टर पुलिस

पुणे। मैनचेस्टर पुलिस के दो शीर्ष अधिकारी सोमवार को पुणे के छात्र अनुज बिदवे के परिवार से मिले। अनुज की 26 दिसंबर को ब्रिटेन में हत्या हो गई थी। मैनचेस्टर के ‘चीफ पुलिस सुप्रीटेंडेंट’ बेरी रसेल जैक्सन और एक अन्य अधिकारी भारत पहुंचने के बाद सीधे चंदननगर इलाके में स्थित अनुज के घर गए और उसके परिवार वालों से उसकी हत्या संबंधी मुद्दों पर बात की। अनुज लैंकस्टर विश्वविद्यालय में माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातकोत्तर छात्र था। बॉक्सिंग डे के दिन एक ब्रिटिश युवक ने अनुज के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। अनुज के परिजन उसका शव लाने के लिए जल्दी ही मैनचेस्टर रवाना होंगे।

Dark Saint Alaick
02-01-2012, 11:24 PM
भारतीय साइबर दुनिया में घूम रहा है ‘किम जांग इल’ नाम का अवांछनीय ईमेल

नई दिल्ली। भारतीय कम्प्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञों ने इंटरनेट का उपयोग करने वालों को उत्तर कोरिया के मृत नेता किम जांग इल के नाम से खतरनाक अवांछनीय (स्पैम) ई-मेलों को लेकर आगाह किया है। इन मेलों से हैकिंग जैसी कई समस्याएं पैदा होने का डर है। कम्प्यूटर सुरक्षा घटनाओं को लेकर बनी देश की राष्ट्रीय एजेंसी ‘इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम’ ने पाया है कि भारतीय साइबर दुनिया में खतरनाक वायरस घूम रहे हैं। ऐसा पाया गया है कि उत्तरी कोरियाई नेता किम जांग इल के नाम से यह वायरस फैल रहा है। यह अवांछनीय स्पैम ईमेल ‘ब्रीफ इंट्रोडक्शन आफ किम जांग इल पीडीएफ डाट पीडीएफ’ के फर्जी नाम से आ रहा है। इस राष्ट्रीय एजेंसी ने देश के कम्प्यूटर और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं अपनी ताजा सलाह में यह बात कही। इस एजेंसी ने सभी सरकारी और अन्य इंटरनेट प्रोटोकाल (आईपी) पतों से इस लिंक पर क्लिक करने से बचने के लिए कहा है क्योंकि इससे सुरक्षित डाटा चले जाने की आशंका रहती है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 03:56 AM
भांबरी दूसरे दौर में, विष्णु वर्धन बाहर

चेन्नई। वाइल्ड कार्ड प्रविष्टि और राष्ट्रीय चैम्पियन भारत के युकी भांबरी ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए स्लोवाकिया के कैरोल बेक को सोमवार को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन एक अन्य भारतीय विष्णु वर्धन जीत की दहलीज पर पहुंचने के बावजूद हार गए। आस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर चैंपियन रह चुके भांबरी का दूसरे दौर में एसिड टेस्ट होगा, जहां उनके मुकाबले विश्व के नौवें नम्बर के खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के यांको टिप्सारेविच खडे होंगे। टिप्सारेविच को पहले दौर में बाई मिली है। विश्व रैकिंग में 346 वें नंबर पर मौजूद छह फुट लम्बे दिल्ली के 19 वर्षीय भांबरी ने 101 वीं रैंकिंग के स्लोवाकियाई खिलाड़ी के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का पूरा फायदा उठाया। दिल्ली के भांबरी ने अपनी शानदार सर्विस और ग्राउंड स्ट्रोक्स की बदौलत यह मुकाबला एक घंटे 20 मिनट में जीता। भांबरी की जहां पहली सर्विस 63 फीसदी सटीक रही वहीं बेक की पहली सर्विस 53 फीसदी सही पड़ी। अपनी जीत के बाद भांबरी ने कहा कि मैं मुख्य ड्रॉ में सबसे निचली रैकिंग वाला खिलाडी हूं इसलिए इस मैच को लेकर मुझ पर कोई दबाव नहीं था। टॉप सीड टिप्सारेविच के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले के लिए भांबरी ने कहा कि वह अभी इस मैच को लेकर कुछ नहीं सोच रहे हैं और जब वह मैच में उतरेंगे तभी प्रतिद्वंद्वी के बारे में सोचेंगे। विष्णु वर्धन पांचवीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के इवान डोडिग के खिलाफ जीत हासिल करने के नजदीक पहुंच गए थे, लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर अंक गंवाने का उन्हें नुकसान उठाना पड़ा और वह यह मैच 6-4, 6-7,1-6 से हार गए। विष्णु वर्धन के पास दूसरे सेट में मैच जीतने के लिए पांच मैच अंक थे, लेकिन डोडिग ने यह सभी मैच अंक बचा कर दूसरा सेट टाईब्रेक में जीत लिया। निर्णायक सेट में डोडिग ने 3-1 से बढ़त बना ली थी कि उसी समय विष्णु के पैरो की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके बाद कोर्ट पर उनका मूवमेंट ही खत्म हो गया। डोडिग ने यह सेट आसानी से 6-1 से जीत कर दूसरे दौर में स्थान बना लिया।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 03:58 AM
अदालत ने कुमारस्वामी के खिलाफ जांच का आदेश दिया

बेंगलरू। जनता दल (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्रित्व काल में वर्ष 2007 में सरकारी भूमि को अधिसूचना के दायरे से बाहर करने के मामले में उनके खिलाफ दाखिल कथित अनियमितताओं की निजी शिकायत पर लोकायुक्त की विशेष अदालत ने सोमवार को जांच का आदेश दिया। शिकायत पर आदेश देते हुए लोकायुक्त न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने लोकायुक्त एसपी को निर्देश दिया कि सीआरपीसी की धारा 156-3 के तहत जांच की जाए और छह फरवरी को रिपोर्ट जमा की जाए। शिकायतकर्ता मधुस्वामी ने अपनी शिकायत में कुमारस्वामी पर थनीसंद्रा गांव में 3.8 एकड़ जमीन को गैर-अधिसूचित करने का आरोप लगाया है। इस भूमि को बेंगलूर विकास प्राधिकरण ने अर्कावथी अभिन्यास में रिहायशी निर्माण के लिए अधिग्रहित किया था। मधुस्वामी का आरोप है कि अक्टूबर 2007 में कुमारस्वामी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्रवाई की। शिकायत में पूर्व मंत्री सी. चेन्निगप्पा का भी सह-आरोपी के तौर पर नाम है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी सरकारी भूमि को गैर-अधिसूचित करने के मामले में अनियमितताओं के आरोपों का सामना करने वाले कर्नाटक के दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले बी एस येदियुरप्पा का नाम इस मामले में आया था। भूमि घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे अन्य लोगों में आवास मंत्री वी सोमन्ना, उद्योग मंत्री मुरु गेश निरानी, भाजपा विधायक सी टी रवि, नेहरू ओलेकर और सी मुनिराजू हैं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 03:59 AM
उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोट के आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर के बाहर सात सितंबर को हुए विस्फोट में कथित भूमिका के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादियों वसीम अकरम मलिक और आमिर अब्बास देव की न्यायिक हिरासत सोमवार को यहां एक अदालत ने बढ़ा दी। अदालत के सूत्रों ने कहा कि जिला न्यायाधीश एच एस शर्मा ने देव की न्यायिक हिरासत 16 जनवरी तक बढ़ा दी वहीं मलिक की हिरासत 17 जनवरी तक बढ़ा दी। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि वे चाहते हैं कि आरोपियों को अलग-अलग दिन अदालत में पेश किया जाए। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया। अदालत के सूत्रों के अनुसार एनआईए ने अदालत से कहा कि विस्फोट के मामले में जांच चल रही है जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 70 घायल हो गए। जांच एजेंसी ने कहा कि उच्च न्यायालय के गेट क्रमांक 5 के बाहर हुए विस्फोट की साजिश में मलिक प्रमुख सूत्रधार है। अदालत ने पहले एनआईए की मलिक का पॉलीग्राफ परीक्षण कराने की अर्जी खारिज कर दी थी। मलिक ने जांच नहीं कराने की इच्छा जताई थी। जम्मू- कश्मीर के रहने वाले देव को विस्फोट के बाद मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजने के मामले में आरोपी बनाया गया है। एक मजिस्ट्रेट ने पहले बंद कमरे में कार्यवाही के दौरान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत देव का बयान दर्ज किया था।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:00 AM
डा. राजेन्द्र प्रसाद की घड़ी चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

पटना। प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की घड़ी गुम होने के मामले में बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना में सोमवार एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि देशरत्न डा.राजेन्द्र प्रसाद की घड़ी गुम होने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और इस सिलसिले में पाटिलिपुत्र थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। बिहार विद्यापीठ स्थित राजेन्द्र स्मृति संग्रहालय पटना के अध्यक्ष जय नारायण सहाय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर देशरत्न की घड़ी गुम होने की जांच कराने की सोमवार को मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों देशरत्न की घड़ी रोलेक्स गोल्ड वॉच के संबध में मीडिया में एक खबर प्रकाशित हुई थी कि जिसमें कहा गया था कि जिनेवा में उसकी नीलामी की जा रही है। इस खबर के प्रकाशित होने से देशरत्न के चाहने वाले और उनके रिश्तेदार काफी आहत हुए थे। इस बीच बिहार की कला एवं संस्कृति मंत्री प्रो.सुखदा पांडेय ने बताया कि देशरत्न की घड़ी की नीलामी की खबर से आहत उनकी पौत्री प्रो.तारा सिन्हा ने घड़ी की नीलामी तत्काल रूकवाने और उसे वापस मंगाने के लिए एक पत्र उनको को लिखा । पांडेय ने कहा कि इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर तत्काल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से नीलामी को रोककर घड़ी मंगाने का आग्रह किया। पांडे ने कहा कि उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया जिसके बाद घड़ी की नीलामी रोक दी गई है और इसे वापस भी लाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:01 AM
जीएसएलवी के सफल परीक्षण को लेकर देश आशान्वित : राष्ट्रपति

श्रीहरिकोटा। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सोमवार को कहा कि देश स्वदेश निर्मित क्रायोजेनिक स्टेज आन बोर्ड जीएसएलवी रॉकेट के परीक्षण की सफलता को लेकर आशान्वित है जिसका प्रक्षेपण इस साल की दूसरी तिमाही में किए जाने की संभावना है। यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में मिशन नियंत्रण केंद्र और प्रक्षेपण केंद्र का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि पूरा देश इसरो द्वारा स्वदेश निर्मित क्रायोजेनिक स्टेज आन-बोर्ड जीएसएलवी के सफल उड़ान परीक्षण को लेकर आशा कर रहा है। इसरो को अप्रैल 2010 में उस वक्त झटका लगा था जब पहली बार स्वदेश निर्मित क्रायोजेनिक इंजन के माध्यम से जीएसएलवी डी3 का परीक्षण विफल हो गया था और यह बंगाल की खाड़ी में गिर गया था। राष्ट्रपति पाटिल ने कहा कि यह बात मन को तसल्ली देने वाली है कि भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पूरी तरह स्वदेशी है और इसने अपनी शुरूआत से ही इतनी प्रगति की है और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षण मिशन के नियंत्रकों व भारतीयों के लिए उत्साह के क्षण लाता है और यह नया परिसर भविष्य में भी इन भावनाओं का साक्षी बनेगा। पाटिल ने कहा कि भारत को देश के चंद्र मिशन-चंद्रयान 1 की सफलता पर तथा चंद्रमा की सतह पर जल के कणों की उपलब्धता के बारे में की गई ऐतिहासिक खोज पर गर्व है। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के वैज्ञानिकों की भी सराहना की। राष्ट्रपति पाटिल ने कहा कि काफी कुछ हासिल कर लिया गया है और काफी कुछ हासिल करना है। भारत ने इस दिशा में अदम्य प्रतिबद्धता, अथक ऊर्जा व पेशेवर उत्कृष्टता देखी है। उन्होंने कहा कि आज हम अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रमों में उन्नति की चौखट पर खड़े हैं। यहां उम्मीद है और वादा है, आशावाद है और क्षमता है। ऐसे रास्ते हैं जो हमें असीम ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने में गुरूत्व व श्रेष्ठता को लेकर मानव जाति की जीत के उत्सव की ओर ले जाते हैं। पाटिल ने सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए अंतरिक्ष के अनुप्रयोगों की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, मौसम का पूर्वानुमान और आपदा की स्थिति समेत अनेक क्षेत्रों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इससे पहले इसरो के अध्यक्ष डॉ के. राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति के समक्ष भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया। इसरो की एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने कुछ वरिष्ठ वैज्ञानिकों से बातचीत भी की और नियंत्रण केंद्र में पीएसएलवी का कृत्रिम प्रक्षेपण देखा। उन्होंने पीएसएलवी-सी 19 के विकास को देखने के लिए फर्स्ट लांच पैड का दौरा किया। पीएसएलवी-सी 19 को आगामी महीनों में प्रक्षेपित किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:02 AM
मुल्लापेरियार बांध मामला, गृहमंत्री का बयान अभी तक प्रासंगिक : टीएनसीसी

चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस समिति (टीएनसीसी) ने आज कहा कि मुल्लापेरियार बांध सुरक्षा मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बयान ने अभी तक अपने मायने नहीं खोए हैं। उन्होंने अपने बयान को पूरी तरह नहीं, बल्कि उसके सिर्फ एक हिस्से को वापस लिया था। मंत्री के बयान के बारे में पूछे जाने पर टीएनसीसी अध्यक्ष बी. एस. ज्ञानादेशिकन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पूरा बयान नहीं, बल्कि उसके सिर्फ एक हिस्से को वापस लिया था। बांध सुरक्षित है, उनकी इस बात ने अभी तक मायने नहीं खोए हैं। गत 17 दिसंबर को चिदंबरम ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा था कि मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर केरल की चिंता अनावश्यक है और इस मुद्दे को तूल देने के पीछे मूल कारण केरल में पिरावोम का विधानसभा उपचुनाव है। आलोचनाओं के बाद उन्होंने अगले दिन चिदंबरम ने अपनी उपचुनाव वाली बात को वापस लेते हुए कहा कि अन्य वक्ताओं की तरह उन्होंने उपचुनाव का सामान्य तौर पर जिक्र किया था, जो अनावश्यक था। उसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। ज्ञानादेशिकन ने तमिलनाडु के मछुआरों की समस्याओं का मुद्दा भी उठाया। मछुआरों ने श्रीलंका की नौसेना की ओर से उन पर हमले बढ़ने की शिकायत दर्ज कराई हैं। टीएनसीसी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले माह प्रधानमंत्री मनमोहन की यात्रा के दौरान मैंने उनसे श्रीलंका के साथ तमिल मछुआरों के मुद्दे को देखने के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गुजारिश भी की थी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:03 AM
आइंस्टीन को कुलपति बनाना चाहती थी केरल यूनिवर्सिटी

तिरूवनंतपुरम। शिक्षा के क्षेत्र में आज भारत एक जाना-माना नाम है, लेकिन इस स्तर पर पहुंचने से दशकों पहले केरल के त्रावणकोर राज्य (उस वक्त त्रावणकोर में राजशाही हुआ करती थी) ने उच्च शिक्षा के अपने मापदंडों के अनुरूप भौतिक विज्ञान के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को अपने विश्वविद्यालय का कुलपति बनने का निमंत्रण भेजा था। विश्वविद्यालय ने आइंस्टीन को इसके लिए छह हजार रुपए मासिक वेतन देने की बात कही थी। आधुनिक भौतिक विज्ञान के जनक माने जाने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक ने नम्रतापूर्वक इस आमंत्रण को ठुकरा दिया। सापेक्षता के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले आइंस्टीन ने कहा था कि वह अमेरिका स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के साथ काम करना चाहते हैं। वर्ष 1937 में त्रावणकोर विश्वविद्यालय के नाम से स्थापित इस विश्वविद्यालय का नाम बाद में बदलकर केरल यूनिवर्सिटी कर दिया गया था। विश्वविद्यालय इस साल अपनी ‘हीरक जयंती’ का समारोह मना रहा है। विश्वविद्यालय का विस्तृत इतिहास लिखने वाले दिवंगत इतिहासकार प्रोफेसर ए. श्रीधर मेनन के अनुसार आइंस्टीन को इस पद के लिए आमंत्रण भेजने का विचार त्रावणकोर के दीवान सर सी. पी. रामास्वामी अय्यर का था। अय्यर स्वयं एक अच्छे प्रशासक और विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान थे, जो आधुनिक विज्ञान समेत सभी क्षेत्रों में होने वाले विकास पर नजर रखते थे।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:03 AM
सोमदेव ने चेन्नई ओपन से नाम वापस लिया

चेन्नई। भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन ने सोमवार को कंधे की चोट के कारण एयरसेल चेन्नई ओपन से नाम वापस ले लिया। सोमदेव ने कहा कि भारी दुख के साथ मुझे अपने प्रशंसकों और चेन्नई ओपन के आयोजकों को सूचित करना पड़ रहा है कि कंधे की चोट के कारण मैं इस साल नहीं खेल सकूंगा। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई ओपन को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने मुझे ऐसा करने की सलाह दी है। उम्मीद है कि मैं अगले साल खेल सकूंगा। आयोजकों के अनुसार सोमदेव की जगह अब फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलीन एकल में खेलेंगे। उनका सामना हमवतन एरिच प्रोडोन से होगा।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:04 AM
थलसेना प्रमुख ने एडज्यूटेंट जनरल के साथ चर्चा की

नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने सोमवार को एडज्यूटेंट जनरल ले. जनरल जे. पी नेहरा के साथ एक बैठक के दौरान चर्चा की। उल्लेखनीय है कि उम्र मुद्दे पर उनके अनुरोध को सरकार ने खारिज कर दिया है। एडज्यूटेंट जनरल की शाखा थलसेना प्रमुख के इस दावे का समर्थन कर रही है कि उनकी जन्मतिथि 10 मई 1951 है। इस आधार पर वह अपने पद पर कुछ और महीने बने रह सकते हैं। रक्षा मंत्रालय ने अटार्नी जनरल की राय के आधार पर शुक्रवार को एक आदेश जारी किया था। इसमें जनरल सिंह की जन्मतिथि 10 मई 1950 मानते हुए कहा गया कि वह इस साल 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। जनरल सिंह और ले. जनरल नेहरा की बैठक में क्या बातचीत हुई, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है। इस बीच ऐसी खबरें हैं कि उम्र मुद्दे पर जनरल सिंह कानूनी रास्ता अख्तियार कर सकते हैं। थलसेना प्रमुख ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से भी भेंट की थी। अगर जनरल सिंह अदालत जाते हैं तो यह अभूतपूर्व स्थिति होगी क्योंकि यह पहला मौका होगा जब कोई कार्यरत थलसेनाध्यक्ष ऐसा रास्ता अपनाएंगे।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:05 AM
केकेआर छोड़ने का फैसला व्हाटमोर का व्यक्तिगत : पीसीबी

कराची। पाकिस्तान के मुख्य कोच बनने जा रहे डेव व्हाटमोर ने भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि उनके इस फैसले का बोर्ड से कोई सरोकार नहीं है। अधिकारी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन जहां तक पीसीबी का सवाल है, तो हमने उनके साथ अभी तक कोई करार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि व्हाटमोर शीघ्र ही लाहौर आएंगे, जिसके बाद ही पता चलेगा कि अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:05 AM
एशेज हारने के बाद क्रिकेट बेमजा लगने लगा : फ्लिंटाफ

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटाफ ने खुलासा किया है कि आस्ट्रेलिया के हाथों 2006-07 में एशेज शृंखला हारने के बाद क्रिकेट उनके लिए बेमजा हो गया था। उस समय इंग्लैंड के कप्तान रहे फ्लिंटाफ ने कहा कि उस शर्मनाक हार के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे और शराब में डूब गए थे। मैं इंग्लैंड का कप्तान था और आर्थिक रूप से सफल भी। विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग में आस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास के साथ सामना करने की बजाय मैं बिस्तर से बाहर नहीं निकलना चाहता था, लोगों का सामना करना तो भूल ही जाओ। उस दौरे पर मेरा प्रदर्शन कॅरियर का सबसे खराब रहा। मैं लोगों से उसके बारे में बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, ड्रेसिंग रूम में भी नहीं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:06 AM
कुडनकुलम परियोजना के खिलाफ नए सिरे से प्रदर्शन की घोषणा की

चेन्नई। कुडनकुलम परमाणु परियोजना के खिलाफ विरोध तेज करते हुए संगठन ‘पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी’ (पीएमएएनई) ने सोमवार को केंद्र के सामने तीन नई मांगें रखीं और इस महीने नए सिरे से आंदोलन छेड़ने की घोषणा की। संगठन के संयोजक एस पी उदयकुमार ने कहा कि केंद्र को केंद्रीय पूल से एक हजार मेगावाट बिजली तत्काल तमिलनाडु को मिले, राज्य में वैकल्पिक ऊर्जा परियोजनाओं के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए और केंद्र सरकार में मौजूद राज्य के मंत्रियों को इन मांगों को पूरा कराना चाहिए। पीएमएएनई के नेताओं ने सोमवार को इदिनथकराई में मुलाकात की और इस महीने छह स्थानों पर प्रदर्शन का फैसला किया। मुख्यमंत्री जयललिता ने भी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यात्रा के दौरान उन्हें दिए ज्ञापन में पहली दो मांगें उठाई थीं। संगठन ने 12 जनवरी को पास के परमेश्वरपुरम से राधापुरम तक पांच किलोमीटर की रैली निकालने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद हम इदिनथकराई व कुडनकुलम इलाकों के सभी परिवारों, दुकानदारों और संस्थाओं को गोल बल्व की जगह सीएफएल लगाने के लिए कहेंगे। हम विरोध स्वरूप उन्हें एकत्र करके दुनिया को दिखाएंगे। 22 जनवरी को संगठन तिरु नेलवेली में आंदोलन आयोजित करेगा। इसके बाद 25 जनवरी को इदिनथकराई में एक दिन का अनशन किया जाएगा। उदयकुमार ने कहा कि 30 जनवरी को शहीद दिवस के मौके पर भी केंद्र की आलोचना करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि केंद्र ने उनकी 31 दिसंबर तक यूरेनियम छड़ हटाने की मांग नहीं मानी है ऐसे में उनका अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने कहा कि हमारी विशेषज्ञ समिति ने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक ज्ञापन दिया है और मिलने का समय मांगा है। हम उनसे विचार- विमर्श करने के बाद फैसला करेंगे। संयंत्र को लेकर विशेषज्ञों की मदद से स्थानीय लोगों के डर को दूर करने के केंद्र के प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:07 AM
भाजपा की नकारात्मक राजनीति से निवेश पर असर : कांग्रेस
पार्टी ने खारिज की मध्यावधि चुनाव की आशंका
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की नकारात्मक राजनीति के कारण पिछले वर्ष देश में निवेश तथा आर्थिक वृद्धि का माहौल प्रभावित हुआ। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि विपक्ष विशेष रूप से भाजपा ने पिछले वर्ष नकारात्मक राजनीति की। उन्होंने कहा कि उसने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे से लेकर लोकपाल विधेयक तक नकारात्मक राजनीति से विचित्र माहौल बनाया।
उन्होंने कहा कि 2011 की शुरुआत से ही उसने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मुद्दे पर हौवा खड़ा किया, जबकि एक वर्ष बाद भी संयुक्त संसदीय समिति के भीतर और बाहर इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को संभावित नुकसान का आकलन करने का अधिकार भी है या नहीं। प्रवक्ता ने कहा कि लोकपाल विधेयक लोकसभा में पारित हो गया था और यदि भाजपा राज्यसभा में इसका समर्थन कर देती, तो आसमान नहीं टूट जाता। उन्होंने कहा कि विधेयक में यदि कोई खामी थी भी, तो संसद को कभी भी उसमें संशोधन करने का अधिकार है और भविष्य में ऐसा किया जा सकता था।
तिवारी ने आरोप लगाया कि इस नकारात्मक राजनीति के कारण देश में निवेश और आर्थिक वृद्धि के माहौल पर खराब असर पड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए वर्ष में विपक्षी दल गंभीरता से विचार करेंगे और सिर्फ विरोध के लिए विरोध का रास्ता नहीं अपनाएंगे। भाजपा के इस बयान पर कि राज्यसभा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी लोकपाल विधेयक पर क्यों नहीं बोले, प्रवक्ता ने कहा कि सरकार भाजपा की सलाह पर अपने वक्ता नहीं चुनती।
संप्रग के कुछ सहयोगियों द्वारा अलग-अलग राग अलापने और महत्वपूर्ण निर्णय को वीटो किए जाने के बावजूद कांग्रेस ने नए साल में मध्यावधि चुनाव की आशंका को सिरे से खारिज किया है। पार्टी ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह बातचीत के जरिए बीच का रास्ता निकाल लेगी। तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक जैसे सहयोगी दलों के बारे में पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तर में तिवारी ने कहा कि निश्चित तौर पर मध्यावधि चुनाव का प्रश्न नहीं उठता है। लोकपाल मुद्दे पर ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस के साथ लगातार जारी मतभेद के बीच तिवारी ने उम्मीद जताई कि बातचीत के जरिए कोई साझा रास्ता निकाल लिया जाएगा। तिवारी ने कहा कि हम तृणमूल कांग्रेस से बातचीत जारी रखेंगे, ताकि हम साझा पहल और कोई रास्ता निकाल सकें। हम तृणमूल कांग्रेस और अन्य सहयोगियों के साथ बात करके कोई बीच का रास्ता निकालेंगे। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ इस विषय पर गतिरोध दूर करने में क्यों विफल रही, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि संप्रग के तहत कई राजनीतिक दल हैं, जिनकी राजनीतिक समझ तथा मुद्दे अलग-अलग हैं। यही गठबंधन का स्वरूप होता है। हम एक-दूसरे से बातचीत करने और रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। यह पूछे जाने पर कि पार्टी ने ममता के साथ बात क्यों नहीं की, कांग्रेस प्रवक्ता ने याद दिलाया कि विधेयक लोकसभा में पारित हुआ और तृणमूल ने इसमें सहयोग दिया।
लोकपाल पर जारी है वाक्युद्ध
लोकपाल विधेयक के मसले पर भाजपा और कांग्रेस के बीच वाक्युद्ध अब भी जारी है। एक तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने सरकार पर ‘निराधार’ दोषारोपण करने का आरोप लगाया, तो दूसरी ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उस पर बीते पूरे साल के दौरान ‘नकारात्मक राजनीति’ करने का आरोप लगाया। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष की ओर से 187 संशोधन लाए जाने को सही बताया। प्रसाद ने कहा कि अगर आप (सरकार) 76 संशोधनों से निपट सकते हैं, तो 187 से क्यों नहीं?... क्या संशोधन लाना गुनाह है? वे इस अधिकार को नहीं छीन सकते। मैं 300 संशोधन ला सकता हूं। सभी सदस्य एक-एक संशोधन ला सकते हैं। उधर कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने उल्टा विपक्ष पर ही सवाल दाग दिया। उन्होंने कहा कि संप्रग या सरकार भाजपा की सलाह और उनकी पसंद या नापसंद के अनुसार सदन के अध्यक्ष का चुनाव नहीं करती। तिवारी ने भाजपा के कथित इरादों और उनकी पेशेवर कार्रवाई में ‘पूरी तरह सामंजस्य का अभाव’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा समेत विपक्षी पार्टियों पर 2 जी मुद्दे से लेकर लोकपाल तक ‘नकारात्मक राजनीति की छाया’ फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने इस बात की आशा जताई की नए साल में भाजपा सकारात्मक राजनीति करेगी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:08 AM
पेड न्यूज की बुराई से स्वयं निपटे मीडिया-मनमोहन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अखबारों में राजनीतिक घटनाक्रम विशेषकर चुनावों के दौरान पैसा लेकर खबर छापने (पेड न्यूज) की बुराई की ओर मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हुए आज कहा कि देश के समाचार पत्र जगत को इस पर स्वयं काबू पाना होगा ।
डॉ. सिंह ने देश के अग्रणी समाचार पत्र दैनिक जागरण के संस्थापक पूर्णचंद गुप्ता के जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत उनकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी करते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों को स्वयं ऐसा रास्ता निकालना चाहिए, जिससे निष्पक्ष और प्रामाणिक समाचारों को ही प्रमुखता मिले तथा सनसनीखेज सामग्री से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकी के सहारे अखबार और टेलीविजन चैनलों की पहुंच दूरदराज तक हो गई है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मीडिया पेड न्यूज जैसी बुराइयों पर सफलतापूर्वक काबू पा लेगा।
पिछले कुछ महीनों से मीडिया के आलोचना से भरे कवरेज का सामना कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया को उन मुद्दों की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, जो देश और आम जनता से अधिक सरोकार रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह खुशी और संतोष का विषय है कि देश का मीडिया स्वतंत्र और जीवंत है। आजादी के बाद से ही देश में मीडिया की भूमिका को लेकर चर्चा होती रही है और यह आम राय है कि इसे बाहरी दबाव से मुक्त होना चाहिए तथा स्वयं अनुशासन में रहना चाहिए।
दैनिक जागरण के जरिए हिन्दी पत्रकारिता के विकास में पूर्णचंद्र गुप्ता के योगदान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुप्ता ने आजाद और बेबाक पत्रकारिता को बढ़ावा दिया। लोकतंत्र में इस तरह की पत्रकारिता बहुत आवश्यक है। समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी और केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश, सचिन पायलट एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे। अखबार के अध्यक्ष, प्रबंध संपादक महेन्द्र मोहन ने गुप्ता की स्मृति में डाक टिकट जारी करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण का पहला अंक 1942 में झांसी से प्रकाशित हुआ। आजादी की लड़ाई एवं बाद में अखबार ने देशवासियों में जागरुकता पैदा करने में अहम भूमिका निभाई।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:09 AM
शीला दीक्षित ने इंदिरा, राजीव पर संस्कृत पुस्तक का विमोचन किया

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा एवं राजीव गांधी तथा अपने ससुर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर दीक्षित के जीवन पर आधारित संस्कृत भाषा की पुस्तकों का विमोचन किया। यह किताबें दिल्ली संस्कृत अकादमी ने प्रकाशित की हैं। इस अवसर पर शीला ने संस्कृत को सभी भाषाओं की मां बताते हुए कहा कि यह विश्व की एकलौती वैज्ञानिक भाषा है। उन्होंने दिल्ली संस्कृत अकादमी की विभिन्न गतिविधियों की प्रशांसा भी की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अकादमी युवा पीढ़ी को संस्कृत पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस समारोह में मशहूर संस्कृत विद्वान डॉक्टर गिरधारी लाल गोस्वामी पर भी एक पुस्तक का विमोचन किया गया।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:09 AM
आत्मविश्वास के साथ उतरे भारतीय टीम : अकरम

सिडनी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज भी आस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों जितने घातक साबित हो सकते हैं और मेहमान टीम को दूसरे टेस्ट में इस विश्वास के साथ उतरना चाहिए कि मेजबान टीम को टक्कर देने के लिए उनके पास काफी हथियार मौजूद हैं। अकरम ने कहा कि मेलबर्न में पहले टेस्ट में हार के बावजूद भारत को कमतर नहीं आंका जा सकता। भारत के पास आस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अनुभव और प्रतिभा है और सिडनी टेस्ट से पहले मैं धोनी और उनकी टीम को चुका हुआ मानने को तैयार नहीं हूं। सिडनी का विकेट पहले दो दिन निश्चित तौर पर सीम और स्विंग करेगा। भारत को इसके लिए तैयार रहना चाहिए और विश्वास रखना चाहिए कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी उतना ही प्रतिभावान है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:11 AM
आस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा : मैकग्रा

सिडनी। महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने मौजूदा टेस्ट क्रिकेट शृंखला में आस्ट्रेलिया के भारत का 4-0 से सूपड़ा साफ करने की भविष्यवाणी की है, क्योंकि उन्हें लगता है कि घरेलू टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण, विशेषकर युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन मेहमान टीम पर मेजबान टीम का पलड़ा भारी करते हैं। मैकग्रा ने कहा कि रविवार को मैंने 3-0 कहा था, मैं थोड़ा भ्रम में था क्योंकि मैंने सोचा कि केवल तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं, लेकिन निश्चित तौर पर अब 4-0 होगा। खिलाड़ी इस समय जिस तरह खेल रहे हैं, उससे मैं काफी प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि एक टीम खुद को गेंदबाजी आक्रमण के इर्द गिर्द तैयार करती है और आप इस समय टीम के गेंदबाजी आक्रमण को देखिए। यह बाकी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाता है, इसलिए मैं काफी आश्वस्त हूं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:12 AM
ईस्ट बंगाल ने एयर इंडिया को हराया

कोलकाता। ओरजी पेन के दो गोल के दम पर ईस्ट बंगाल ने सोमवार को यहां एयर इंडिया को आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 2-1 से हरा दिया। पहले हॉफ में बंगाल के लिए पेन ने 25वें मिनट में गोल किया। एयर इंडिया के लिए 51वें मिनट में हेनरी इजेह ने बराबरी का गोल दागा। पेन ने हालांकि 73वें मिनट में फिर गोल करके बंगाल को बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही। इस जीत के बाद ईस्ट बंगाल के 26 अंक हो गए हैं, जबकि मोहन बागान 24 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:13 AM
दिल्ली विजय मर्चेंट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

नई दिल्ली। कप्तान हिम्मत सिंह के आलराउंड खेल की बदौलत दिल्ली ने नागपुर में मुंबई पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर अखिल भारतीय विजय मर्चेंट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुंबई की टीम पहली पारी में केवल 246 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से जेएस बिस्ता ने 66 और ए के जाफर ने 55 रन बनाए। दिल्ली ने इसके जवाब में हिम्मत (80), विवेक भाटु (75), नितिन तंवर (69) ओर दिनेश मोर (65) के अर्द्धशतकों की मदद से 371 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:13 AM
एकतरफा होंगे श्रीलंका क्रिकेट के चुनाव

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट के मंगलवार को होने वाले बहुचर्चित चुनाव एकतरफा रहने की संभावना है, क्योंकि पूर्व अध्यक्ष तिलांगा सुमतिपाला के गुट ने दौड़ से पीछे हटने का फैसला किया है। अब धर्मदासा के गुट का निर्विरोध चुना जाना तय है। सुमतिपाला गुट के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे मुकाबले से पीछे हट जाएंगे। सुमतिपाला ने भी अध्यक्ष पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया है। आईसीसी के अल्टीमेटम के बाद श्रीलंका क्रिकेट के चुनाव सात साल बाद हो रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:14 AM
तेंदुलकर की मानसिक मजबूती उन्हें महान बनाती है : स्टुअर्ट क्लार्क

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि सचिन तेंदुलकर की मानसिक मजबूती उन्हें महान बल्लेबाज बनाती है। आधुनिक युग का यह डॉन ब्रैडमैन आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाएगा। क्लार्क ने अपने कालम में लिखा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए यह टेस्ट इसलिए भी कठिन होगा कि तेंदुलकर का एससीजी मैदान से लगाव भी है। मुझे इसका कोई कारण नहीं दिखता कि वह इस मैदान के 100वें टेस्ट मैच में अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक क्यों नहीं बना पाएगा। पिछले 20 वर्ष से आधुनिक युग के डॉन ब्रैडमन ने दुनिया में हर जगह दबदबा बनाया है। फिर चाहें कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वाल्श, वसीम अकरम, वकार यूनिस, शेन वार्न या फिर ग्लेन मैकग्रा हों। सचाई यही है कि तेंदुलकर सभी के खिलाफ शानदार रहा है। तेंदुलकर मैदान पर सजाई गई फील्ड को बिगाड़ देता है, गेंदबाज के खिलाफ रन बनाकर कप्तान को परेशान कर देता है । उसकी कलाई इतनी शानदार है कि वह एक ही गेंद को तीन अलग अलग स्थानों पर पहुंचा सकता है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:14 AM
2012 में जीत से शुरूआत करने की कोशिश करेगी साइना

नई दिल्ली। भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सोल में शुरू होने वाली कोरिया सुपर सीरीज में जीत से नए साल की शुरुआत करने की कोशिश करेगी, जिसके क्वालीफायर मंगलवार से शुरू होंगे। साइना पिछले साल चार फाइनल्स में पहुंची थी, लेकिन सिर्फ एक में ही स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड में खिताब हासिल कर पाई थी। यह हैदराबादी बाला सत्र के अंतिम टूर्नामेंट हांगकांग ओपन में उप विजेता रही थी और वह 2012 में स्काटलैंड की सुजान एजेलस्टाफ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। साइना के कम से कम क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद है, हालांकि उन्हें साना सायाका सातो और जापान की एई गोतो के खिलाफ सतर्कता से खेलना होगा, जिन्होंने इस भारतीय को पिछले साल परास्त किया था। इक्कीस वर्षीया साइना के क्वार्टरफाइनल में दुनिया की नंबर एक और शीर्ष वरीय चीन की यिहान वांग से भिड़ने की उम्मीद है। दुनिया की चौथे नंबर की भारतीय को हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की इस खिलाड़ी से हार मिली थी। पुरुष एकल में अजय जयराम बुधवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कोरिया के वान हो शोन से भिड़ेंगे। जयराम पिछले साल अपनी पहली विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे। मंगलवार को क्वालीफायर शुरू होंगे, जिसमें सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के उप विजेता मध्यप्रदेश के सौरभ वर्मा का सामना मलेशिया के डेरेन लियू से होगा। आनंद पवार की भिड़ंत सिंगापुर की जि लियांग डेरेक वोंग से होगी जबकि आरएमवी गुरुसाईदत्त का सामना चीनी ताइपे की जेन हाओ सु से होगा। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की दुनिया की 14वें नंबर की भारतीय जोड़ी मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में मलेशिया की विवियान काह मुन हू और खे वेई वून से भिड़ेगी। ज्वाला मिश्रित युगल के शुरुआती राउंड में वी डीजू के साथ मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गो के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगी। पुरुष युगल में रूपेश कुमार और सानावे थामस की अनुभवी जोड़ी कोरिया की दूसरी वरीय जेई सुंग जुंग और योंग दाए ली के सामने होगी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:15 AM
कालचक्र पूजा के दूसरे दिन लामाओं ने किया पारंपरिक नृत्य

बोधगया। बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में तिब्बती आध्यात्ममिक गुरु दलाई लामा के दिशा-निर्देश में लामाओं ने सोमवार को पारपंरिक नृत्य किया और बौद्ध रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की। मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर भूमि पूजन और मंडला की तैयारियां की गई। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से आए लामाओं ने कालचक्र के लिए मंडला की तैयारी के क्रम में विशेष पारंपरिक नृत्य किया। विश्व शांति के लिए हो रही 32वीं कालचक्र्र पूजा में भाग लेने के लिए देश-विदेश से करीब दो लाख की संख्या में श्रद्धालु बोधगया में जुटे हैं। बौद्ध श्रद्धालुओं का आने का क्रम जारी है। आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा मंगलवार को तिब्बत से आए बौद्ध धर्माबलंबियों को शिक्षा देंगे। कालचक्र पूजा के पहले दिन रविवार को कार्यक्रम में हालीवुड निर्देशक, निर्माता और अभिनेता रिचर्ड गेरे ने भाग लिया था। इस पूजा का समापन दस जनवरी को होगा। पूरे बोधगया शहर में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी और पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। रविवार को बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह परवान पर था। कालचक्र मैदान गीला होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने उसी स्थिति में पूजा की। बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े और विकलांग श्रद्धालु बोधगया आए हुए हैं। कालचक्र पूजा आयोजन समिति और प्रशासन के सहयोग से दूर-दराज से आए बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए मगध विश्वविद्यालय परिसर और निरंजना नदी के तट पर शिविर बनाए गए हैं, जहां अस्थाई शिविर में बिजली-पानी आदि का प्रबंध किया गया है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:18 AM
सिडनी वर्ल्ड एकादश में सचिन, कुंबले और लक्ष्मण

सिडनी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में मंगलवार से शुरु हो रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट इस मैदान पर 100वां टेस्ट होगा और इस अवसर पर चुनी गई सिडनी वर्ल्ड एकादश में भारत के तीन खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को स्थान मिला है। सचिन और लक्ष्मण तो इस शताब्दी टेस्ट में खेलने उतरेंगे, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले 2008 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान संन्यास ले चुके हैं। सिडनी में इन तीनों ही खिलाड़ियों का शानदार रिकॉर्ड है, जिसकी बदौलत वे इस मैदान की विश्व एकादश में जगह बनाने में कामयाब रहे। सचिन ने इस मैदान पर चार टेस्टों में 221.33 के औसत 664 रन और लक्ष्मण ने तीन टेस्टों में 96.20 के औसत से 481 रन बनाए हैं। कुंबले ने सिडनी में तीन टेस्टों में कुल 20 विकेट हासिल किए हैं। इस मैदान में उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 141 रन पर आठ विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 279 पर 12 विकेट है। सिडनी के शताब्दी टेस्ट के अवसर पर दो एकादश चुनी गई है जिनमें एक आस्ट्रेलियाई एकादश है और दूसरी विश्व एकादश है।
सिडनी विश्व एकादश: हर्बर्ट सटक्लिफ, जैक हाब्स (इंग्लैंड) वीवीएस लक्ष्मण , सचिन तेंदुलकर (भारत), वाली हेमंड (इंग्लैंड), गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज), रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड), एलेन नाट (इंग्लैंड), अनिल कुंबले (भारत), जार्ज लेमैन (इंग्लैंड), एस बारनेस (इंग्लैंड) और हेरोल्ड लारवुड (12वें खिलाड़ी)।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:22 AM
धोनी को प्रतिष्ठित एआईपीएस फेयर प्ले पुरस्कार

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एआईपीएस फेयर प्ले 2011 पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला के दौरान अंपायर के आउट दिए जाने के बावजूद इयान बेल को वापस बुलाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (एआईपीएस) की महासचिव रोसलिन मोरिस ने सिडनी में धोनी को आधिकारिक तौर पर उनके चयन की जानकारी दी। रोसलिन ने कहा कि धोनी 13 जनवरी को आस्ट्रिया के इन्सब्रुक में एआईपीएस कांग्रेस के दौरान होने वाले पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएगा। उन्हें सिडनी में शेरेटन होटल में स्मारिका फलक सौंपी जाएगी। एआईपीएस अध्यक्ष जियानी मर्लो चार अप्रेल को इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान धोनी को यह ट्राफी प्रदान करेंगे। मर्लो ने कहा कि फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा खेल है। मैं उपमहाद्वीप और राष्ट्रमंडल देशों में क्रिकेट की भूमिका की प्रशंसा करता हूं। उम्मीद करता हूं कि क्रिकेटर को फेयर प्ले पुरस्कार देने से युवाओं को खेल को ईमानदारी के साथ खेलने और भ्रष्टाचार से दूर रहने में मदद मिलेगी। धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे के दौरान विवादास्पद तरीके से बेल के रन आउट होने के बाद उन्हें वापस बुला लिया था। तीसरे दिन के खेल के दौरान चाय से पूर्व की अंतिम गेंद पर गेंद बाउंड्री की ओर गई और बेल ने गलती से सोचा की चौका लग गया और वह रन पूरा करने के बाद क्रीज से बाहर आ गए और यह मानकर मैदान से बाहर जाने लगे कि सत्र का खेल खत्म हो गया है और गेंद डेड हो गई है। गेंद हालांकि बाउंड्री तक नहीं पहुंची थी और क्षेत्ररक्षक ने इसे धोनी की ओर फेंका जिन्होंने स्टंप उखाड़ दिए जबकि बेल क्रीज में नहीं थे। अंपायर ने बेल को नियमों के मुताबिक रन आउट करार दिया। धोनी ने हालांकि बाद में अपील वापस ले ली और बेल ने बल्लेबाजी जारी रखी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:22 AM
लंदन ओलिंपिक के दौरान बीएमडब्ल्यू कारों के इस्तेमाल को लेकर विवाद

लंदन। लंदन ओलिंपिक 2012 का प्रचार ओलिंपिक खेलों के इतिहास के सबसे ‘हरित’ खेलों के रूप में किया जा रहा है लेकिन यह पता लगने के बाद विवाद हो गया है कि हजारों वीआईपी यहां इस खेल महाकुंभ के दौरान लग्जरी कारों का इस्तेमाल करेंगे। ‘द डेली मेल’ की खबर के मुताबिक बीएमडब्ल्यू प्रतिनिधियों और अधिकारियों के आवागमन और सुरक्षा के लिए जर्मनी से 4000 नई लग्जरी कार लाएगी। इस कदम को आलोचकों ने मूर्खतापूर्ण करार दिया है। इस दौरान 3000 से अधिक बीएमडब्ल्यू थ्री और फाइव सीरीज की सलून कारें लाई जाएंगी। इन गाड़ियों को अगर एक के पीछे एक खड़ा कर दिया जाए तो इससे 10 मील लंबी लाइन लग जाएगी। ग्रीन पार्टी के लिए लंदन असेंबली के सदस्य जेनी जोन्स के हवाले से दैनिक समाचार पत्र ने लिखा कि अधिकांश एथलीट ओलिंपिक खेल गांव में रुकेंगे और प्रतियोगिताओं में जाने के लिए उन्हें यात्रा करने की जरूरत नहीं है। इसलिए बीएमडब्ल्यू असल में राजनेताओं और प्रतिनिधियों के लिए हैं। उन्होंने बताया कि जब हमारे पास इतनी अच्छी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली मौजूद है तो चार हजार गाड़ियां मंगाना मूर्खतापूर्ण लगता है। मैं समझ सकता हूं कि कुछ अधिकारियों को सुरक्षित परिवहन की जरूरत है लेकिन 4000 कारें। जर्मनी से नई कारें मंगाना भी पर्यावरण के लिए बुरी खबर है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:23 AM
मेमोगेट प्रकरण : पाक न्यायिक आयोग ने ब्लैकबेरी रिकॉर्ड मांगा

इस्लामाबाद। मेमो कांड की जांच कर रहे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने सोमवार को सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी और पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यापारी मंसूर एजाज के बीच ब्लैकबेरी के जरिए हुई बातचीत के रिकॉर्ड हासिल करें। उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित आयोग ने अटॉर्नी जनरल अनवार-उल-हक से कनाडा की फर्म रिसर्च इन मोशन और पाकिस्तान में ब्लैकबेरी के प्रतिनिधि से हक्कानी और एजाज के बीच हुए संवाद का रिकॉर्ड हासिल करने को कहा। एजाज द्वारा कथित मेमो को सार्वजनिक करने के बाद हक्कानी को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के पद से इस्तीफा देने पर बाध्य होना पड़ा था। उस मेमो में गत मई में ऐबटाबाद में अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद देश में पाकिस्तानी सेना को तख्तापलट से रोकने के लिए अमेरिका से मदद मांगी गई थी। एजाज ने दावा किया है कि उन्होंने हक्कानी के निर्देश पर ज्ञापन का मसौदा तैयार किया था और इसे अमेरिकी अधिकारी को सौंपा था। उसने यह भी दावा किया था कि हक्कानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के इशारे पर काम कर रहे थे। एजाज के दावे का सरकार ने खंडन किया है। शीर्ष अदालत ने पिछले हफ्ते मेमो कांड की जांच के लिए तीन न्यायाधीशों की सदस्यता वाले आयोग का गठन किया था। आयोग से इस मामले की चार हफ्ते के भीतर जांच करने को कहा गया है। न्यायालय के इस आदेश से मेमोगेट प्रकरण में असैनिक सरकार पर और दबाव बढ़ गया है। आज की बैठक के दौरान आयोग ने एकबार फिर आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा, एजाज, हक्कानी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जोन्स और अन्य अहम प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और उनसे आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा। आयोग ने सरकार को निर्देश दिया कि बयान दर्ज कराने के लिए आने वाले सभी प्रतिवादियों को वह सुरक्षा प्रदान करे। आयोग की अगली बैठक नौ जनवरी को होगी। अटॉर्नी जनरल हक ने संवाददाताओं से कहा कि उनका कार्यालय ब्लैकबेरी के जरिए हुई बातचीत का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए रिसर्च इन मोशन को आज एक पत्र लिखेगा। उन्होंने कहा कि आईएसआई प्रमुख को इसलिए आयोग के समक्ष उपस्थित होना है ताकि वह एजाज और हक के बीच संपर्क के बारे में साक्ष्य प्रदान करें। हक्कानी की वकील अस्मा जहांगीर ने रविवार को कहा था कि वह आयोग के समक्ष उनका प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी क्योंकि उनका अदालत द्वारा गठित आयोग में विश्वास नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि शीर्ष अदालत को सुरक्षा प्रतिष्ठान प्रभावित कर रहा है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:25 AM
‘तीसरी ताकत’ के हाथ मजबूत नहीं करें नवाज : गिलानी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने सोमवार को मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को कहा कि पीपीपी नीत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप उछालने से तानाशाहों और ‘तीसरी ताकत’ के हाथ मजबूत होंगे। गिलानी ने कहा कि मैं नवाज शरीफ को यह कहना चाहता हूं कि आरोप लगाने से आपको मौक नहीं मिल जाएगा। इससे सिर्फ एक तीसरी ताकत को मौका मिलेगा। हमें राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी चुनी हुई सरकारें भ्रष्टाचार के आरोपों पर हटाई गई और इससे तानाशाहों को सत्ता में आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि बिना विचारधारा के लोग पीपीपी और पीएमएल-एन की आलोचना कर रहे हैं ताकि तीसरी ताकत के लिए माहौल बनाया जा सके।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:25 AM
पाकिस्तान ने ‘घुसपैठ’ के बाद ईरानी जवानों को हिरासत में लिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसने और एक कार पर गोलीबारी करने वाले ईरानी सीमा बल के तीन जवानों को हिरासत में लेने का दावा किया है। बलूचिस्तान प्रांत की पुलिस ने कहा है कि ईरानी गार्डों को पाकिस्तान की सीमा में घुसपैठ करने और एक नागरिक की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। यह घटना रविवार की है। खबरों में कहा गया है कि ईरानी सुरक्षाकर्मी कार में सवार कुछ लोगों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए थे। वे कार में सवार जिन लोगों का पीछा कर रहे थे, वे कथित तौर पर तस्करी में शामिल थे। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक ईरानी सुरक्षाकर्मी वाशुक जिले के मजान सार मशकैल इलाके तक पहुंच गए थे। पाकिस्तान की सीमा में तीन किलोमीटर अंदर तक घुसकर इन लोगों ने उस कार पर गोलीबारी की, जिसका पीछा ईरानी सीमा के अंदर से कर रहे थे। ईरानी दूतावास की ओर से अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:28 AM
दिल्ली में आठ देशों के कलाकार सजाएंगे संगीत की महफिल

नई दिल्ली। भारत सहित आठ देशों के कलाकार छह जनवरी से कनॉट प्लेस और सिरीफोर्ट आडिटोरियम में संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘मोजार्ट मैजिक इन इंडिया’ नाम का कार्यक्रम राजधानी में संगीत प्रेमियों के लिए अपने तरीके का पहला कार्यक्रम है जो लगातार तीन दिन चलेगा। शुक्रवार को कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क जबकि शनिवार और रविवार को सिरीफोर्ट आडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें भारत, फ्रांस, अमेरिका, रूस, आस्ट्रिया एवं न्यूजीलैंड के कलाकार संगीत की अलग-अलग विधाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे। नीमराना म्यूजिक फाउंडेशन के साथ मिलकर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद शहर में इस संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। आईसीसीआर के महानिदेशक सुरेश गोयल ने कहा कि यह भी पहली बार है कि आईसीसीआर पश्चिमी शास्त्रीय संगीत को खुली जगह में लोगों तक लेकर जा रहा है। इस तरह का आयोजन गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारों पर आयोजित करने का भी कार्यक्रम है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:29 AM
राजा ने आचारी पर सीबीआई के दबाव का आरोप लगाया

नई दिल्ली। पूर्व संचार मंत्री ए राजा ने यहां एक अदालत में आरोप लगाया कि सीबीआई ने उनके पूर्व सहयोगी तथा 2जी मामले में प्रमुख गवाह असेरवर्तम आचारी पर उनके खिलाफ गलत तरह से गवाही देने का दबाव बनाया क्योंकि एजेंसी मामले में अन्य आरोपियों से उनके तार नहीं जोड़ सकी थी। राजा के पूर्व अतिरिक्त निजी सचिव आचारी ने हालांकि पूर्व संचार मंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कहना गलत है कि मैं झूठी गवाही दे रहा हूं। राजा के वकील सुशील कुमार ने आचारी से कहा कि चूंकि राजा ने उन्हें राजनीति में बढ़ावा नहीं दिया इसलिए उन्होंने मामले में सीबीआई के लिए झूठा गवाह बनना पसंद किया। कुमार ने आचारी से जिरह करते हुए कहा कि आप सीबीआई के इस दबाव में उसके गवाह बन गए। आचारी ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी से कहा कि यह कहना गलत है कि मुझे तभी गवाह बनाया गया जब सीबीआई को अन्य आरोपियों के तार राजा से जोड़ने के लिए कुछ नहीं मिला। यह कहना गलत है कि मैं आय से अधिक संपत्ति को लेकर सीबीआई के दबाव में था। उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना गलत है कि मैं ए. राजा से इसलिए नाखुश था क्योंकि उन्होंने मुझे राजनीति में बढ़ावा नहीं दिया। यह कहना गलत है कि मैंने इन वजहों से अभियोजन (सीबीआई) के लिए उनके खिलाफ झूठा गवाह बनना पसंद किया। राजा के वकील ने जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी की 2जी मामले में लिखी पुस्तक ‘2जी स्पेक्ट्रम’ का भी जिक्र किया। आचारी ने कहा कि वह स्वामी के घर पर उनकी पत्नी से मिलने जाया करते थे लेकिन यह नहीं बता सके कि किताब में जिस ‘आचारी’ का जिक्र है वो वही हैं या कोई और है। दिनभर चली अदालती कार्यवाही में राजा ने आचारी से जिरह पूरी की। जिसके बाद पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की ओर से वकील एस पी मिनोचा ने बचाव शुरू किया। बेहरा के वकील की जिरह के दौरान अचारी यह याद नहीं कर सके कि उन्होंने सीबीआई से कहा था कि वह नीरा राडिया को जानते थे। आचारी ने पहले अदालत को बताया था कि स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा और विनोद गोयनका तथा यूनाइटेड के एमडी संजय चंद्रा वर्ष 2004-07 तक वन और पर्यावरण मंत्री के रूप में राजा के कार्यकाल के दौरान नियमित उनसे मिला करते थे। उन्होंने कहा था कि 2जी मामले में आरोपी ये कार्पोरेट क्षेत्र के अफसर अपनी रियल इस्टेट परियोजनाओं को पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी दिलाने के लिए राजा के निजी सचिव आर के चंदोलिया से मिला करते थे। बचाव पक्ष के वकील के एक सवाल के जवाब में आचारी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने वर्ष 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस का टिकट दिलाने में मदद करने के लिए राजा से बातचीत की थी। मामले में अभियोजन पक्ष के सातवें गवाह के रूप में बयान देते हुए आचारी ने बचाव पक्ष के वकील की इस दलील को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने बतौर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजा के कार्यकाल में उनके साथ काम करना छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि मंत्री ने उन्हें कांग्रेस का टिकट दिलाने में मदद करने से मना कर दिया था। आचारी ने अदालत से कहा कि वह अक्टूबर 2008 में दूरसंचार से जुड़े मुद्दों के सिलसिले में एक संवाददाता सम्मेलन के लिए राजा के साथ चेन्नई गए लेकिन उन्हें याद नहीं कि राजा ने 3जी और 2जी के बीच अंतर के बारे में वहां कुछ बोला था। उन्होंने यह भी मना कर दिया कि उन्होंने संचार एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय छोड़ते हुए मंत्रालय से कुछ दस्तावेज जुटाए थे और उन्हें एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार को दे दिया था।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:30 AM
मुबारक के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई कल तक स्थगित

काहिरा। मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक सोमवार को एक बार फिर अपने पुत्रों के साथ मुकदमे की सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुए, जिसके बाद उसकी सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। मुबारक पर अपने शासन विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने का आरोप है। अल अरबिया के अनुसार बीमार मुबारक को स्ट्रेचर पर लादकर अदालत में लाया गया और उनके साथ उनके पुत्र जमाल और अला भी थे। मुबारक, उनके पुत्रों, मिस्र के पूर्व आंतरिक मंत्री हबीब अल-अदली और छह शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ काहिरा की अदालत में एक साथ मुकदमा चलाया जा रहा है। मुबारक और उनके सहायकों पर पिछले साल हुए लोकप्रिय विद्रोह के दौरान 800 से अधिक प्रदर्शनकारियों की हत्या में साठगांठ करने का आरोप है। उस विद्रोह के कारण उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अगर मुबारक को दोषी ठहराया जा सकता है तो उन्हें मौत की सजा हो सकती है। आरोपी भ्रष्टाचार के आरोपों का भी सामना कर सकता है। मुबारक को अस्पताल से हेलिकॉप्टर में लाया गया था। इसका सरकारी टेलीविजन ने लाइव फुटेज प्रसारित किया था। 83 वर्षीय मुबारक का दिल की बीमारी को लेकर सैन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उनके वकील फरीद अल-दीब ने कहा कि मुबारक को पेट का कैंसर है। गत गुरुवार को एक स्थानीय अदालत ने विद्रोह के दौरान पांच प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोप से पांच पुलिसकर्मियों को बरी कर दिया था। तीन महीने के अंतराल के बाद गत बुधवार को मुबारक के खिलाफ मुकदमा बहाल हुआ था। दिसंबर की शुरूआत में अदालत ने नए न्यायाधीश के लिए पीड़ित परिवारों के वकील द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया था। उन्होंने न्यायाधीश अहमद रफात को हटाने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:31 AM
छात्र बिदवे हत्याकांड: ‘साइको स्टैपलेटन’ हिरासत में भेजा गया

लंदन। भारतीय छात्र अनुज बिदवे की गोली मार कर हत्या करने के मामले में 20 वर्षीय एक ब्रिटिश युवक को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस युवक ने अदालत को अपना नाम ‘साइको स्टैपलेटन’ बताया है। स्टैपलेटन मैनचेस्टर को एक अदालत में पेश किया गया। शहर में स्थानीय लोग इस घटना के विरोध और बिदवे की याद में कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। इसमें लेबर पार्टी के सांसद कीथ वैज सहित सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अदालत ने जब इस ब्रिटिश युवक से नाम और पता पूछा तो संदिग्ध ने कहा कि मेरा नाम साइको स्टैपलेटन है। इस युवक को 24 घंटे के लिए हिरासत में भेजा गया है। उसका ताल्लुक मैनचेस्टर के ओर्डसाल इलाके से है, जहां बिदवे की हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि ओर्डसल इलाके के रहने वाले स्टैपलेटन पर हत्या का आरोप लगाया गया है और जांच अभी जारी है। ग्रेटर मैनचेस्टर में ओर्डसाल जिले के भीतरी शहरी इलाके में 26 दिसंबर की सुबह बिदवे (23) की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने दोस्तों के साथ होटल के नजदीक घूम रहा था। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस का एक दल लैंकास्टर विश्वविद्यालय से माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे पीड़ित के परिजनों से मिलने के लिए पुणे गया था। इस मामले में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को 50 हजार पौंड का इनाम अभी भी घोषित है। रविवार शाम सहायक मुख्य कांस्टेबल डाउन कोपलेय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह काफी जटिल जांच है और तथ्य यह है कि हमलोग किसी पर आरोप लगा कर यह नहीं कह रहे हैं कि जांच पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि हम अभी भी लोगों से कह रहे हैं कि यदि उनके पास कोई सूचना है तो वे हमसे संपर्क करें। हमें पता है कि अनुज के परिजन बेहद तनाव में हैं क्योंकि उसका शव अभी तक उन्हें सौंपा नहीं गया है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:31 AM
गुजराती किसानों के लिए हिन्दी पराई भाषा : उच्च न्यायालय

अहमदाबाद। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की हिन्दी में प्रकाशित अधिसूचना पर आपत्ति जताने वाली एक याचिका पर सुनवाई के दौरान गुजरात उच्च न्यायालय ने कहा कि गुजरात के किसानों के लिए हिन्दी पराई भाषा है और यह उस क्षेत्र की भाषा नहीं है। जूनागढ़ जिले के सारघवदा गांव के निवासियों के समूह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति वी एम सहाय ने पिछले सप्ताह यह बात कही। अदालत ने कहा कि एनएचएआई ने अधिसूचना गुजराती में प्रकाशित नहीं करके गलती की है। अदालत ने पिछले वर्ष हिन्दी भाषा में जारी अधिसूचना को रद्द कर दिया साथ ही पूरी प्रक्रिया को निष्प्रभावी कर दिया। अदालत ने हालांकि पूरी परियोजना को रद्द करने से इंकार कर दिया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अगर हम ‘मातृभाषा’ शब्द के अर्थ को देखें तो स्पष्ट होगा कि शब्दकोश में इसका आशय देश या क्षेत्र में सामान्य लोगों की बोली या भाषा से हैं। अदालत ने कहा कि यह स्वीकार्य स्थिति है कि जिस क्षेत्र में याचिकाकर्ता निवास करते हैं, वहां गुजराती बोली जाती है और अधिसूचना जारी करने के लिए हिन्दी भाषा का उपयोग करना उनके लिए पराई भाषा के समान है। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में बोली जाने वाली सामान्य भाषा गुजराती है, हिन्दी नहीं । इसी प्रकार,सरकारी प्राथमिक स्कूल स्तर पर पूरे गुजरात में गुजराती भाषा में शिक्षा प्रदान की जाती है, इसमें वह क्षेत्र भी शामिल है जहां याचिकाकर्ता निवास करते हैं। अदालत ने कहा कि एनएचएआई अधिकारी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना के तहत सार्वजनिक बैठकों के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने में विफल रहे। इस मामले में ब्यौरे के अनुसार, 2006 में एनएचएआई ने वर्तमान दो लेन वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 8 डी को चार लेन का बनाने की योजना बनाई थी । हालांकि पिछले वर्ष कई कारणों के आधार पर नक्शा बदल दिया था। योजना में इस बदलाव के कारण जूनागढ़ और राजकोट के किसान काफी प्रभावित हुए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम की धारा 3 (ए) 3 के तहत योजना में बदलाव के बारे में जानकारी गुजराती में प्रकाशित की जानी चाहिए। लेकिन एनएचएआई ने इसे केवल हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित किया।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:38 AM
आंध्र प्रदेश शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हुई

विजयवाड़ा/हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या सोमवार को 17 पहुंच गई। साथ ही जिले में जहरीली शराब पीने की एक ताजा घटना में 15 लोग बीमार हो गए हैं। कृष्णा जिला के जिलाधिकारी एस. ए. एम. रिजवी ने बताया कि जिले के पोरता नगर आदिवासी इलाके में हुई इस घटना में सोमवार को और एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। फिलहाल विजयवाड़ा और मयलावरम के अस्पतालों में 24 लोगों का इलाज चल रहा है। आदिवासी इलाके के निवासियों ने 31 दिसंबर को जहरीली शराब का सेवन किया था जिस कारण रविवार रात तक 16 लोगों की मौत हो गई थी। आबकारी एवं प्रतिबंध उपायुक्त अरविंद सिंह ने एक सर्किल इंस्पेक्टर और मयलावरम के आबकारी एवं प्रतिबंध केन्द्र के दो सब-इंस्पेक्टरों को कर्तव्य पालन में लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया है। राज्य आबकारी मंत्री एम. वेंकट रमना ने कहा कि जहरीली शराब पीने के बाद निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन कर सकती है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को घर, शिक्षा और रोजगार दिया जाएगा। तेदेपा प्रमुख ने सरकार से मांग की कि वह पीड़ितों के परिजनों को दो लाख की जगह 10 लाख रु पए का मुआवजा दे। नायडु ने सलाह दी की सरकार की आबकारी नीति की समीक्षा होनी चाहिए और शराब स्वयं सरकार को बेचनी चाहिए, नीलाम की गई दुकानों को नहीं। तेदेपा की ओर से नायडु ने मृतकों के परिजनों के लिए 50 हजार रु पए के वित्तीय सहायता की घोषणा की। कृष्णा जिले में मछलीपत्तनम के दौरे पर पहुंचे आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नादेंदला मनोहर ने शराब कांड में हुई मौतों पर संवेदना जताई। रमना ने कहा कि सरकार ने आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों के निलंबन का आदेश दे दिया है और वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के अनुभव वाले एक अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी इस कांड की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। दो फरार हैं। हमने उनके खिलाफ एहतियाती हिरासत कानून के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसी दौरान मयलावरम के ही वेदुरूमुदेम आदिवासी इलाके से ऐसी ही घटना की सूचना मिली है। रिजवी ने बताया कि ताजा घटना में 15 लोग बीमार हैं जिन्हें विजयवाड़ा एवं अन्य जगहों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहरीली शराब पीने के बाद हुई लोगों की मौत पर सरकार की आलोचना करते हुए तेदेपा प्रमुख एन. चन्द्रबाबू नायडु ने कहा कि इस कांड के लिए सरकार को दोषी ठहराया जाना चाहिए। कृष्णा जिले के दौरे पर उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा की गई हत्याएं हैं। यह राज्य में जहरीली शराब के प्रवाह को रोकने में सरकार की विफलताओं को दर्शाती है। मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिलने में क्यों असफल रहे। नायडु ने अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:39 AM
घने कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में 11 बच्चों समेत 12 की मौत

अंबाला (हरियाणा)। घने कोहरे के कारण सोमवार को यहां साहा-शाहाबाद मार्ग पर एक ट्रक और स्कूल बस के बीच टक्कर में 11 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस इलाके में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी ऐसे में यहां से 15 किलोमीटर दूर भिता गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मृत सभी बच्चों की उम्र पांच से आठ वर्ष के बीच है। ये बच्चे साहा स्थित अर्जुन पब्लिक स्कूल के छात्र थे। उन्होंने बताया कि बस चालक की बाद में मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायलों को अंबाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल बच्चों को चंडीगढ़ भेजा गया है। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दुर्घटना के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ के अस्पताल में घायल बच्चों का हालचाल पूछा और उनके निशुल्क उपचार की घोषणा की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए तथा प्रत्येक घायल को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की। अंबाला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बचाव और राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधनों को सुबह 7 से 8 बजे के बजाय सुबह 10 बजे से स्कूली कामकाज शुरू करने का आदेश दिया है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:40 AM
विधायक कुमारस्वामी के पार्टी छोड़ने की घोषणा से भाजपा को एक और झटका

बेंगलूरू। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के मुदिगेरे से विधायक एम. पी. कुमारस्वामी के पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद सोमवार को पार्टी को एक और झटका लगा। कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत में यहां कहा कि भाजपा के सदस्य मेरे साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं जिससे मैंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। कोई भी मेरे बचाव के लिए आगे नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष के जी बोपैया शहर से बाहर हैं। वह मेडिकेरी गए हुए हैं। मैं कल उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। कॉपी लहराते हुए उन्होंने कहा यह देखिए यह है मेरा त्यागपत्र। मैं अपने फैसले पर अडिग हूं। मैं इसे वापस नहीं लूंगा। मुख्यमंत्री डी वी सदानंदगौडा ने कुमारस्वामी को जल्दबाजी में इस तरह का कोई फैसला नहीं करने की सलाह दी है। कुमारस्वामी ने ऐसे समय में पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस ईश्वरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदयुरप्पा के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए पार्टी के नेता कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन पहले येदयुरप्पा ने एक पत्र लिखकर ईश्वरप्पा पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें दोबारा जेल भेजना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:41 AM
विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को 99वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे। पांच दिवसीय विज्ञान महाकुंभ में करीब 20 नोबेल पुरस्कार विजेताओं सहित दुनियाभर के करीब 15 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का विषय ‘समावेशी नवप्रवर्तन के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, महिलाओं की भूमिका’ है। कर्नाटक राज्य महिला विश्वविद्यालय की कुलपति गीता बाली की अध्यक्षता वाले इस कांग्रेस में विकलांगों के लिए तकनीकी सहायता, ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान एवं शिक्षा, विज्ञान, जल अभाव और सुरक्षा में महिलाएं, प्रसूति एवं बाल मृत्युदर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस महाकुंभ के तहत बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम बुधवार को और महिला विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन अमेरिका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव गुरुवार को करेंगी। इस कांग्रेस की मेजबानी कलिंग औद्योगिक तकनीक संस्थान और राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं शोध संस्थान करेंगे। यह कार्यक्रम आईआईटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा जिसकी क्षमता करीब 20 हजार लोगों की है। इसमें करीब एक लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:43 AM
मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के चुटिया थाना अंतर्गत मटिआवा गांव में सोमवार सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन माओवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि मटियावा गांव के किलहर टोला में माओवादियों के एकत्र होने की गुप्त सूचना के आधार पर वहां पुलिस पहुंची तो माओवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी, जिसके विरुद्ध की गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन माओवादियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर मुठभेड़ स्थल से फरार हुए अन्य माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों को शरण देने के सिलसिले में कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:43 AM
नकली दवा का पता लगाएगी किट

अहमदाबाद। गुजरात दवा नियंत्रण प्रशासन (जीएफडीसीए) ऐसी त्वरित खोज किटें विकसित कर रहा है जिनके जरिए नकली दवाओं का जल्द पता लगाया जा सकेगा। यह परियोजना अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य निकाय स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के साथ सहयोग में शुरू की गई है और अपनी तरह की पहली परियोजना है। जीएफडीसीए के एचजी कोशिया ने बताया कि स्वास्थ्य एवं मानव सेवा, यूएसएफडीए से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल फरवरी में हमारी प्रयोगशाला में आएगा। हम दवा उत्पादों के त्वरित विश्लेषण में काम आने वाली तकनीकों पर उनसे चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रास्कोपी सिद्धांतों पर आधारित हाइटेक उपकरणों की मदद से दवा उत्पादों की जांच के लिए त्वरित जांच किट विकसित करना है। अमेरिकी विभाग के पास दवाओं की वहीं पर जांच के लिए तीन तरह के बहुत आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि दवाओं की जांच उबाऊ व जटिल प्रक्रिया है। इसमें आमतौर पर 36 से 72 घंटे लगते हैं। भारत में दवाओं का बाजार 34,000 करोड़ रुपए का है और एक आधिकारिक अनुमान के अनुसार इसमें नकली दवाओं का हिस्सा 30 प्रतिशत तक है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:45 AM
लौटी चर्चिल की रोल्स रॉयस की खोई ख्याति

लंदन। द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल की 1923 मॉडल सिल्वर घोस्ट रॉल्स रॉयस ने दशकों तक गैराज में धूल खाने के बाद अपनी खोई ख्याति वापस पा ली है और अब इसकी कीमत है 2,50,000 पाउंड। चर्चिल ने इसी कार से ब्रिटेन की पहली महिला सांसद लेडी एस्टर को ड्राइविंग सिखाई थी। दूसरे विश्व युद्ध में इस विंटेज मोटर का उपयोग रिकवरी ट्रक के तौर पर किया गया। हिट टीवी सीरियल ‘द एवेंजर्स’ से इस कार को अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली। युद्ध के दौरान इसके पिछले हिस्से में परिवर्तन लाकर इसे रिकवरी ट्रक का रूप दिया गया और इसमें एक छोटी क्रेन जोड़ दी गई। इसका उपयोग मेनचेस्टर में आग बुझाने और एंबुलेंस के तौर पर किया जाने लगा। 1960 के दशक में यह कार जा पहुंची प्रसिद्ध टीवी शो ‘द एवेंजर्स’ में लेकिन शो खत्म होने के बाद लोगों ने इसे भुला दिया और यह दशकों तक ससेक्स के एक गैराज में पड़ी रही। इस साल की शुरूआत में ससेक्स की तान्या तर्टर ने इसकी सुध ली और इसे इसकी खोई ख्याति लौटाई। उनके दादा ने 1950 में यह कार महज 200 पाउंड में खरीदी थी और उस पर 2000 पाउंड खर्च किए थे । तान्या ने क्लासिक कार एक्सपर्ट चार्ली टोप की मदद से इसे फिर से सड़क पर उतरने लायक बनाया।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:45 AM
रूसी वैज्ञानिकों ने नई इलेक्ट्रॉनिक तकनीक विकसित की

मास्को। रूस के वैज्ञानिकों ने नई पीढ़ी की इलेक्ट्रॉनिक तकनीक विकसित की है, जो तीव्र गति की है। रूसी विज्ञान अकादमी’ के शोधकर्ता इगोर काजाकोव ने कहा कि ठोस इलेक्ट्रॉनिक तकनीक का इतिहास1947 से जुड़ा हुआ है जब एक ट्रांजिस्टर डिवाइस विकसित किया गया था। उन्होंने कहा कि उसके बाद से तकनीक का विकास होता रहा है। अब इलेक्ट्रॉन तरंग की तरह ही व्यवहार करने लगे हैं। तकनीक की गति भी तीव्र हो गई है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:46 AM
चीन में मिला बर्डफ्लू का नया विषाणु

हांगकांग। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में हाल ही में बर्डफ्लू का नया विषाणु मिला है जिसका संक्रमण इंसानों में एक-दूसरे के जरिए नहीं फैलता है। यह संक्रमण केवल पक्षियों के संपर्क में आने से ही फैलता है। रोग बचाव एवं नियंत्रण केंद्र ने सोमवार को एक बयान में बताया कि बर्डफ्लू वायरस से मरने वाले बस चालक के शरीर में पाए गए विषाणु 90 प्रतिशत तक एच5एन1 विषाणु के समान हैं। यह विषाणु पहले बत्तखों में पाए गए थे। इससे पता चलता है कि इस व्यक्ति की मौत पक्षियों के सीधे संपर्क में आने से हुई है। बयान में बताया गया कि यह विषाणु इंसानों से इंसानों के बीच नहीं फैल रहा है। गौरतलब है कि चीन के शेनझेन शहर में 39 वर्षीय बस चालक को बर्डफ्लू संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान चालक की 31 दिसंबर को मौत हो गई थी। वह कुछ ही समय पहले हांगकांग से यहां आया था।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:46 AM
पहले 3 डी टीवी का प्रायोगिक प्रसारण शुरू किया

बीजिंग। चीन ने अपने पहले त्रिविमिय (3डी) टेलीविजन चैनल का प्रायोगिक प्रसारण नए साल पर शुरू कर दिया है। देश के तेजी से बढ़ते टेलीविजन उद्योग के लिए इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। इस चाइना 3डी टीवी ट्रायल चैनल को संयुक्त रु प से चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) तथा बीजिंग, जियानजिन, शांगहाए, जियांगसू व शेनझेन के पांच स्थानीय टीवी स्टेशन चला रहे हैं। लोग 3डी टीवी सैट तथा एचडी डिजीटल टीवी सैट टॉप बॉक्स की मदद से 3डी प्रभाव वाले कार्यक्रम देख सकते हैं। यह चैनल हर दिन लगभग 13.5 घंटे का प्रसारण कर रहा है। इस चैनल को औपचारिक रूप से आगामी वसंतोत्सव के दौरान शुरू किया जाएगा। चीन का नया साल 23 जनवरी को शुरू होगा।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:47 AM
इंसानी कोशिकाओं को फिर पैदा करेगी नई क्रीम

लंदन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी क्रीम विकसित करने का दावा किया है जो इंसानी त्वचा की कोशिकाओं को फिर से पैदा होने के लिए मजबूर करेगी। क्रीम त्वचा को हमेशा जवां रखने में मदद करेगी। दुनिया की दिग्गज कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल की एक अनुसंधान टीम ने दावा किया कि इस क्रीम से झुर्रियों का सफाया हो जाएगा। उत्पाद के इस साल तक बाजार में लांच होने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम रसायन तैयार किया है जो त्वचा में घुसकर उसकी कोशिकाओं के पैदा होने की रफ्तार को तेज कर देता है। अनुसंधानकर्ताओं ने खोज में रसायन से त्वचा की लोच, मोटाई और चिकनेपन में भी बेहतर परिणाम पाए । अनुसंधान दल के नेतृत्वकर्ता बू्रनो बर्नार्ड ने कहा कि हम अब त्वचा के गहरे स्तर पर प्रभाव कर सकने में सक्षम हैं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:50 AM
इस साल विशालतम शहरों में शामिल हो जाएगा मास्को

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14628&stc=1&d=1325551782

मास्को। रूस की राजधानी मास्को 2012 में क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया के विशालतम शहरों में शुमार हो जाएगा क्योंकि इस साल शहर के दायरे को विस्तार दिया जा रहा है। मास्को का क्षेत्रफल 2.4 गुना बढ़ जाएगा और ऐसे में वह दुनिया के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाले चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा। नए साल में मास्को का कुल क्षेत्रफल 2,531 वर्गकिलोमीटर हो जाएगा। फिलहाल इसका क्षेत्रफल 1,091 वर्ग किलोमीटर है। आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का क्षेत्रफल 12,144 वर्ग किलोमीटर और कांगो के शहर किंसासा का क्षेत्रफल 10,550 वर्ग किलोमीटर है। क्षेत्रफल के मामले में मास्को अंकारा, इस्तांबुल, तेहरान, बोगोटा और लंदन को भी पीछे छोड़ देगा। मास्को की इस उपलब्धि के बाद लंदन दुनिया के 10 विशालतम शहरों की सूची से बाहर हो जाएगा। लंदन का कुल क्षेत्रफल 1,590 वर्गकिलोमीटर है। जनसंख्या के मामले में मास्को की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा। इस साल शहर की आबादी में सिर्फ ढाई लाख का इजाफा होगा और एक 11,750,000 हो जाएगी। दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहरों की सूची में मास्को सातवें स्थान पर बना रहेगा। इस सूची में शंघाई, मुंबई, साओ पाओलो, इस्तांबुल, कराची और नई दिल्ली उससे ऊपर हैं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 05:04 AM
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके

जकार्ता। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 5.3 दर्ज की गई, लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूगर्भ वैज्ञानिकों ने यहां यह जानकारी दी। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार दो बजकर नौ मिनट पर दर्ज किए गए।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 05:04 AM
न्यूजीलैंड में फिर भूकंप

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता पांच दर्ज की गई। अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार 22 बजकर 15 मिनट पर महसूस किए गए। पिछले साल फरवरी में भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 181 लोगों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 05:05 AM
2012 ‘जोखिमों से भरा’-सरकोजी

पेरिस ! फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने मतदाताओं से कहा है कि वर्ष 2012 ‘जोखिमों से भरा’ है और देश का भविष्य अधर में लटका रहेगा। फ्रांस में आज अप्रत्याशित स्थिति पैदा हो गई जब कुछ पुर्वानुमानों में सारकोजी के मुख्य विपक्षी और सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रैंकोइस होलांडे को राष्ट्रपति पद की दावेदारी में उनसे आगे दिखाया गया। फ्रांस में चार महीने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 05:05 AM
उदारवादी इस्लामिक पार्टी सरकार से बाहर

अल्जीयर्स ! अल्जीरिया के सत्तारूढ गठबंधन से एक उदारवादी इस्लामिक पार्टी ने खुद को अलग कर दिया और कहा कि 2012 प्रतिस्पर्धा का वर्ष है न कि गठबंधनों का। मूवमेंट फॉर ए पीसफुल सोसायटी (एमएसपी) की यह घोषणा अप्रैल में होने वाले चुनावों से पहले आयी है। एमएसपी का निर्णय अन्य अरब देशों में इस्लामिक जीत के लहर को भुनाने के तौर पर देखा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 05:06 AM
काले बालों वाली महिलाएं ज्यादा भाती हैं मर्दों को

लंदन ! ऐसा मानना रहा है कि पुरूष सुनहरे बालों वाली महिलाओं के दीवाने होते हैं, लेकिन इससे इतर एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि मर्द काले बाल पर ज्यादा रीझते हैं। यूनिवर्सिटी आफ वेस्टमिंस्टर की एक टीम ने भारतीय मूल के अनुसंधानकर्ता वीरेन स्वामी की अगुवाई में एक अध्ययन को अंजाम दिया, जिसमें एक महिला के बालों को बारी-बारी से काले, सुनहरे और लाल रंगों में रंगकर लंदन के नाइट क्लबों में भेजा गया और यह देखा गया कि हर बार कैसे मर्द उनका रूख करते हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने मर्दों से उस महिला को तीनों रूपों के बारे में पूछा गया। हालांकि महिला ने सबसे ज्यादा बार सुनहरे बाल बाले अंदाज में बातचीत की थी लेकिन मर्दों ने काले बालों वाले रूप में उसे सबसे ज्यादा आकर्षक और तेज पाया। स्वामी ने बताया कि इससे जाहिर होता है कि फैशन में अब बदलाव आया है। कई दशक पहले तक सुनहरे बाल खूबसूरती का पैमाना हुआ करते थे और अब इसकी जगह काले बाल ने ले ली है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 05:07 AM
पोर्नोग्राफी के खिलाफ सख्त कानून बनाएगा बांग्लादेश

ढाका ! बांग्लादेश ने देश में अश्लीलता के प्रसार को रोकने के मकसद से सख्त पोर्नोग्राफी विरोधी कानून बनाने का फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के मीडिया सलाहकार अबुल कलाम आजाद ने बताया, ‘‘कैबिनेट ने कानून के एक मसौदे को मंजूरी दी है। इसके तहत पोर्नोग्राफी के दोषी पाए गए व्यक्तियों को 10 साल कैद की सजा हो सकेगी।’’ उन्होंने कहा कि ‘पोर्नोग्राफी नियंत्रण कानून-2011’ में पांच लाख टका (छह हजार डॉलर से अधिक) के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 05:08 AM
...जब बिग बी को अपने ही घर में पिछले दरवाजे से करना पड़ा प्रवेश

नयी दिल्ली ! सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए उनके सैकड़ों दीवानों का हर रविवार उनके आवास ‘जलसा’ के बाहर एकत्र होना आम है लेकिन इस नये साल के मौके पर यह रविवार कुछ खास था। भीड़ का आलम यह था कि बच्चन को अपने ही घर में प्रवेश करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बच्चन अपने परिवार के साथ अपने एक अन्य आवास ‘प्रतीक्षा’ से लौट रहे थे और भारी भीड़ की वजह से जलसा के बाहर यातायात बाधित हो गया और बिग बी को पिछले रास्ते से घर में प्रवेश करना पड़ा। बच्चन ने अपने ब्लाग पर लिखा कि पूजा के बाद प्रतीक्षा से परिवार लौटा और उन्हें ट्रैफिक जाम होने की वजह से पिछले दरवाजे से प्रवेश किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे अपने ही घर में प्रवेश करने में दिक्कत हो रही है।’’ प्रशंसक बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक को लेकर भी उत्साहित थे। बच्चन ने ब्लाग पर भारी भीड़ के साथ एक साधु का भी फोटो डाला है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 05:10 AM
सऊदी अरब में केवल महिलाएं बेच सकेंगी वुमेन लिंगरी

रियाद ! सऊदी अरब ने कहा है कि बृहस्पतिवार से केवल महिलाएं ही वुमेन लिंगरी स्टोर्स में काम कर सकेंगी। महिला परिधान व सौंदर्य प्रसाधन स्टोर्स में पुरुषों के काम करने पर पाबंदी के लिए 2006 में बना कानून कभी लागू नहीं किया गया। श्रम मंत्रालय ने कहा कि बिक्री की नौकरी के लिए 28 हजार से अधिक महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं। हालांकि, सऊदी अरब के अति वरिष्ठ धार्मिक नेता शेख अब्दुल अजीज अल शेख ने इस निर्णय के खिलाफ अपने उपदेश में कहा कि यह इस्लामी कानून के खिलाफ है। उनका तर्क है कि जब एक महिला एक पुरुष के सामने होकर बिना संकोच के अंतर्वस्त्र बेचती है, तो कुछ गलत हो सकता है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 03:49 PM
अमर्त्य सेन धूम्रपान के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के पक्ष में

कोलकाता ! नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कैंसर पर रोक के लिए धूम्रपान के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की आज यहां वकालत की।

सेन ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हां, मैं समझता हूं कि ऐसा किया जाना चाहिए। धूम्रपान संबंधी कानूनों को और सख्त बनाया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यह लोगों पर है कि कैंसर की दवाइयों पर सरकार से सब्सिडी की मांग करे। उन्होने कहा कि अगर आप सब्सिडी चाहते हैं तो आपको इस पर जोर देना होगा।

सेन ने स्वास्थ्य एवं महिला शिक्षा में बांग्लादेश की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में उसने भारत को पीछे छोड़ दिया है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:18 PM
‘सोए तो पत्थर बन जाओगे’ की अफवाह से सारी रात परेशान रहे शहरवासी

कानपुर ! कानपुर और उसके आसपास के इलाको में रात दो बजे के बाद अजीब सी अफवाहों का बाजार गर्म रहा और लोग रात दो बजे के बाद सुबह तक अपने अपने घरों के बाहर खड़े रहे। अफवाह यह थी कि जो आज रात को सोया वह पत्थर बन जाएगा । कहीं यह अफवाह भी थी कि सुबह भूकंप आने वाला है और कहीं यह अफवाह थी कि कई गांवों में जमीन में धंस गई है। जिला प्रशासन भी इन अफवाहों को लेकर काफी परेशान रहा। कानपुर पुलिस के डीआईजी राजेश राय ने बताया कि कल रात दो बजे के बाद अचानक लोगों के मोबाइल पर यह संदेश आने लगे कि अगर आज रात को सोये तो पत्थर बन जाओगे। इसके बाद डर की वजह से लोग आने अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए और एक दूसरे से पूछताछ करने लगे। जैसे ही यह खबर पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंची उन्होंने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिये सड़कों पर गश्त तेज करा दी । रात तीन बजे के बाद तो सड़कों और चौराहों पर लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया था और लोग एक दूसरे से इस अफवाह के बारे में पूछताछ कर रहे थे। डीआईजी ने कहा उन्होंने इस बारे में जानकारी ली तो कुछ लोगो ने उन्हें बताया कि उनके पास सोने पर पत्थर हो जाने की अफवाह के फोन उन्नाव और हरदोई जिलों से आये लेकिन सही सही इस बात का पता न चल सका कि आखिर यह अफवाह उड़ी कैसे। अफवाहों का आलम यह था कि महिलाएं अपने घरों में पूजा पाठ करने लगीं और मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों का रूख कर लिया और वहां बैठ कर दुआयें मांगने लगे। शहर के चमनगंज, पी रोड, नवाबगंज, ग्वालटोली, बेकनगंज, किदवईनगर, गोविंद नगर जैसे दर्जनों मोहल्लों में सुबह तक लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर जमा रही ।
डीआईजी राय ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने और बहकावे में न आने की अपील की है। उधर पड़ोसी जिले उन्नाव के संवाददाता के अनुसार वहां भी सोने पर पत्थर का इंसान होने की अफवाहों के कारण रात दो बजे के आसपास लोग सड़कों पर निकल आए । वहां कुछ जगह पर यह भी अफवाह थी कि सुबह बहुत विनाशकारी भूकंप आने वाला है इस डर से भी सुबह तक लोग अपने अपने घरों के बाहर जमे रहे और किसी गंभीर घटना के डर से सहमे रहे। उन्नाव और उसके आसपास शुक्लागंज पुरवा में महिलाओं ने इस अफवाह के डर से अपने घरों में पूजा पाठ शुरू कर दिया । यहां भी लोगों का यही कहना था कि उनके पास किसी रिश्तेदार का फोन आया था जिसमें ऐसी बातें कही गयी थीं। इसी तरह कानपुर के ग्रामीण इलाकों में भी अफवाह फैली थी कि इलाके के कुछ गांव जमीन में धंस गये है जिसको लेकर काफी दहशत बनी रही और लोग एक दूसरे को फोन कर इस खबर की पुष्टि करते रहे। इन अफवाहों से सबसे ज्यादा परेशान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पत्रकार रहे जिनके पास इन अफवाहों की पुष्टि के लिये रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक लगातार फोन आते रहे लेकिन दिन निकलने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि यह केवल अफवाह थी। डीआईजी राय कहते है कि चिंता की बात तो यह है कि आखिर यह अफवाह फैली कहां से और कैसे।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:31 PM
सीबीआई का बयान कांग्रेस और बसपा की ‘महाडील’ का नतीजा : भाजपा

लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये उप मुख्य चिकित्साधिकारी वाई. एस. सचान के खुदकुशी करने का दावा किये जाने को आज कांग्रेस और सत्तारूढ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच हुई ‘महाडील’ का नतीजा करार दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा द्वारा सचान की हत्या को आत्महत्या करार दिया जाना उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ बसपा और कांग्रेस की महाडील की शर्मनाक मिसाल है।’’ उन्होंने कहा कि सचान की जेल में मौत के बाद बसपा यही रट लगाए रही कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने आत्महत्या की है और अब कांग्रेस ने उपमुख्य चिकित्साधिकारी की हत्या जैसे जघन्य अपराध को खुदकुशी का मामला बताए जाने पर अपनी मुहर लगा दी है।

नकवी ने कहा कि यह सौदा ठीक वैसा ही है जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला बंद कराने का आश्वासन देकर अंजाम दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सौदा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की रजामंदी से हुआ और पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने यह ‘डील’ पक्की करायी।

गौरतलब है कि आज समाचार पत्रों में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबरों के मुताबिक सीबीआई ने कहा है कि लखनउ जेल में गत 22 जून को संदिग्ध हालात में मृत पाये गये उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सचान की हत्या नहीं की गयी थी बल्कि उन्होंने आत्महत्या की थी। सचान पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन में धांधली तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर बी. पी. सिंह की हत्या में संलिप्तता का आरोप था। लखनउ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश उपाध्याय ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि उपलब्ध सुबूतों के आधार पर प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या मामला नहीं लगता।

भाजपा नेता ने कहा कि सचान की हत्या को खुदकुशी साबित करने के लिये हुआ सौदा कांग्रेस तथा बसपा के लिये राजनीतिक रूप से आत्महत्या साबित होगा। नकवी ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में हुए घोटालों तथा अन्य भ्रष्टाचारपूर्ण गतिविधियों को लेकर केन्द्र को अनेक दस्तावेज सौंप चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा का मंतव्य था कि जनता का धन लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। चाहे वह बुंदेलखण्ड विकास पैकेज और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के धन की लूट हो या फिर मुख्यमंत्री मायावती द्वारा किये गये भ्रष्टाचार से जुड़े मामले हों, लेकिन दुर्भाग्य से इन मामलों पर केन्द्रीय एजेंसियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मायावती और उनकी सरकार के मंत्रियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिये पर्याप्त साबित होने की क्षमता रखने वाले दस्तावेजों को नष्ट किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 04:32 PM
वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में तैयार किया शुक्राणु

लंदन ! वैज्ञानिकों को पहली बार चूहे का शुक्राणु प्रयोगशाला में तैयार करने में सफलता मिली है और उनका दावा है कि इससे कृत्रिम मानव शुक्राणुओं के उत्पादन का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा जिससे लाखों बेऔलाद पुरुष अपने बच्चों के पिता बन सकेंगे।

जर्मनी के म्यूंस्टर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर स्टीफन स्कालेट के नेतृत्व वाले एक अंतरराष्ट्रीय दल ने दावा किया है कि उन्होंने जनन कोशिकाओं का इस्तेमाल करके प्रयोगशाला में चूहों का शुक्राणु तैयार किया है। ये कोशिकाएं अंडकोष में होती हैं तथा शुक्राणु उत्पादन के लिए जिम्मेदार होती हैं।

वास्तव में वैज्ञानिकों ने शुक्राणु बनाने के लिए जनन कोशिकाओं को विशेष रूप से ‘अगर जेली’ से तैयार घेरे में रखा। ऐसा इसलिए किया गया ताकि शुक्राणु उत्पादन के लिए अंडकोष में पाया जाने वाला वातावरण बनाया जा सके।

वैज्ञानिक दल के सदस्य एवं इस्राइल के बीरशेबा स्थित बेन गूरियान विश्वविद्यालय के महमूद हुलेइहेल ने कहा, ‘‘हमने ऐसा व्यवहारिक शुक्राणु तैयार किया है जिसका इस्तेमाल नन्हा चूहा तैयार करने में किया जा सकता है। शुक्राणु स्वस्थ दिख रहे हैं और ये आनुवांशिक रूप से क्षतिग्रस्त नहीं हैं।’’

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:05 PM
विनम्र लोग होते हैं ‘अधिक उपकारी’

वाशिंगटन ! क्या आपको सहायता चाहिए? यदि हां तो किसी विनम्र व्यक्ति से संपर्क कीजिए। जी हां, एक अध्ययन में कहा गया है कि विनम्र लोग अपने घमंडी समकक्षों के मुकाबले ‘अधिक उपकारी’ होते हैं। ‘जर्नल आफ पॉजिटिव साइकेलॉजी’ के आनलाइन संस्करण के अनुसार अमेरिका में बेलर यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययप किया और पाया कि विनम्रता में सकारात्मक गुण होते हैं जिसमें लाभ की संभावना होती है। अग्रणी अनुसंधानकर्ता वैड रोवट ने कहा, ‘‘अनुसंधान से संकेत मिलता है कि संभावित फायदों के साथ विनम्रता एक अच्छा गुण है।’’ विनम्रता का गुण जांचने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने कालेज के छात्रों को शामिल किया। अमेरिकी मीडिया ने अध्ययन परिणामों के सह लेखक जोर्डन लाबूफ के हवाले से कहा, ‘‘सहायता व्यवहार पर अनुसंधान के 30 साल में परिणाम चौंकाने वाले थे क्योंकि बहुत कम अध्ययनों में ही सहायता को लेकर व्यक्तित्व के प्रभाव को बताया गया है।’’

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:06 PM
अफ्रीकी कलाकारों के लिए संभावनाओं के दरवाजे खोल रहा भारतीय बाजार

नई दिल्ली। अफ्रीका से आने वाले कलाकारों के लिए भारतीय बाजार संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। भारत के बाजार अफ्रीका और भारत के कलाकारों के बीच सहयोग के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की एक उद्यमी यूजीन ड्रेक्स के मुताबिक, ‘हमने नया साल भारत में शुरू किया है और हम यहां की हस्तकला को देखकर अभिभूत हैं।’ यूजीन अफ्रीका के पांच देशों के 18 कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल का एक भाग हैं। यह प्रतिनिधिमंडल यहां 25वें वार्षिक दस्तकारी हाट क्राफ्ट बाजार में अपनी कला के नमूने पेश करने और भारतीय कला परंपरा के तौर-तरीके सीखने आया है। इस प्रतिनिधिमंडल में केन्या, इथियोपिया, युगांडा, रवांडा और दक्षिण अफ्रीका के कलाकार शामिल हैं। यूजीन ने बताया कि मैं इथियोपिया में कई भारतीय कलाकारों से मिली थी, जिनसे मेरी यहां दोबारा मुलाकात हुई। शुरुआत में मैं यहां से कई चीजें ले जाना चाहती थी, पर अब मेरा पूरा ध्यान शॉल की तरफ है। मैंने इससे पहले ऐसे शॉल कहीं नहीं देखे। वहीं केन्या के मसाई आदिवासियों की लोककला का प्रदर्शन कर रहीं रहाब केनाना ने कहा कि वह भारतीयों से अपनी कला को मिली प्रशंसा से खासी खुश हैं।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:06 PM
ब्रिटिश महारानी हीरक जयंती पर लगाएंगी शाही हीरों की प्रदर्शनी

लंदन। ब्रिटेन की महारानी अपनी ताजपोशी की हीरक जयंती पर बकिंघम पैलेस में शाही हीरों की प्रदर्शनी लगाएंगी। प्रदर्शनी अगस्त और सितंबर में लगेगी, जिसमें महारानी के कुछ निजी रत्नों का अपूर्व प्रदर्शन देखने को मिलेगा। जिन हीरों को महारानी अपने ‘सर्वश्रेष्ठ हीरे’ मानती हैं, वे भी इस प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे। प्रदर्शित की जाने वाली चीजों में ‘गर्ल्स आफ ग्रेट ब्रिटेन’ मुकुट भी होगा, जो महारानी ने नवम्बर में तुर्की के राष्ट्रपति को दिए गए राजकीय भोज के दौरान पहना था। ‘ग्रैनी का मुकुट’ के नाम से जाना जाने वाला यह मुकुट महारानी की दादी महारानी मैरी को ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की लड़कियों से 1893 में शादी के उपहार के रूप में मिला था। क्वीन मैरी ने इसे 1947 में महारानी एलिजाबेथ को शादी के उपहार के रूप में भेंट कर दिया, जो उस समय राजकुमारी थीं। दर्शक 1953 में महारानी की ताजपोशी के दौरान उनके द्वारा पहने गए हार और बालियां भी देख सकेंगे। हार 1858 में महारानी विक्टोरिया के लिए बनाया गया था। उन्होंने भी अपनी ताजपोशी की हीरक जयंती मनाई थी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:07 PM
मस्कत देगा जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि

दुबई। ओमान में एक भारतीय क्लब मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए इस सप्ताहांत एक समारोह का आयोजन करेगा। समारोह में जसविंदर सिंह उनके कुछ चुनिंदा गीत-गजल गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। भारतीय संगीत अकादमी ने जसविंदर सिंह को ‘द यंग गजल मास्ट्रो’ का खिताब दिया है। सूफी संगीत में माहिर जसविंदर मशहूर संगीतकार कुलदीप सिंह के पुत्र और शिष्य हैं। कार्यक्रम के आयोजक ‘इंडियन सोशल क्लब’ का कहना है कि इस शाम को जगजीत सिंह के विभिन्न गानों से सजाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:08 PM
रफसंजानी की पुत्री को छह माह के कारावास की सजा

तेहरान। ईरान की एक अदालत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशमी रफसंजानी की पुत्री को सत्तारूढ़ व्यवस्था के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप में दोषी ठहराते हुए छह माह के कारावास की सजा सुनाई है। रूढ़िवादी मशरेगन्यूज डॉट आईआर वेबसाइट ने मंगलवार को बताया कि तेहरान के रिवोल्यूशनरी कोर्ट ने फाइजा हाशमी के अगले पांच वर्षों के लिए राजनीतिक, सांस्कृतिक और मीडिया गतिविधियों में भी शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया। हाशमी के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 20 दिनों का वक्त है। उनके खिलाफ मुकदमा पिछले महीने बंद कमरे में चला।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:09 PM
अगले सप्ताह पदभार ग्रहण करेंगी शेरी रहमान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14639&stc=1&d=1325617749

इस्लामाबाद। अमेरिका में पाकिस्तान की नई राजदूत शेरी रहमान के अपना पदभार ग्रहण करने के लिए नौ जनवरी को वाशिंगटन पहुंचने की संभावना है। हुसैन हक्कानी ने गोपनीय ज्ञापन मामले में नाम जुड़ने पर अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस पद पर शेरी की नियुक्ति की गई थी। ‘डान’ के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शेरी के लिए अपनी रजामंदी वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास को भेज दी है और दूतावास उसे आज पाकिस्तान भेज देगा। एक राजनयिक सूत्र ने समाचार पत्र से कहा कि एक बार दस्तावेज के वहां पहुंचने पर औपचारिकताओ को पूरा करने में एक या दो दिन का समय लगेगा। सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की वरिष्ठ नेता अगले सोमवार को वाशिंगटन पहुंचेंगी। राजनयिक शिष्टाचार के तहत कोई भी देश किसी अन्य देश में अपना राजदूत भेजने से पहले यह पता लगाता है कि प्रस्तावित नियुक्ति मेजबान देश को स्वीकार है या नहीं। इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि वह शेरी को पहले से जानता है और उनके साथ काम करने का उसे बेसब्री से इंतजार है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:10 PM
आसान काम नहीं है थ्रिलर फिल्म बनाना : अब्बास मस्तान

मुंबई ! बॉलीवुड में थ्रिलर फिल्मों के लिये प्रसिद्ध निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान का कहना है कि थ्रिलर फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है। उनके द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्लेयर्स’ अब रिलीज के लिये तैयार है। ‘बाजीगर’, ‘अजनबी’, ‘ऐतराज’ और ‘रेस’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी यह जोड़ी ऐसे ही सिनेमा के लिये जानी जाती है। अब्बास ने एक साक्षात्कार में पीटीआई को बताया, ‘‘थ्रिलर बनाना कोई आसान काम नहीं है। हर सीन में दर्शक का ध्यान खींचें रखना बहुत मुश्किल होता है।’’ उनके भाई मस्तान ने कहा, ‘‘हम अपने मन में हमेशा अपने दर्शकों का ख्याल रखते हैं। यह जरूरी है कि फिल्म में कहानी, पटकथा आदि के ताने बाने को बुनते हुये वक्त के साथ आगे बढें।’’ हॉलीवुड फिल्म ‘इटैलियन जॉब’ की रीमेक ‘प्लेयर्स’ में अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, बॉबी देओल, नील नितिन मुकेश, सिकंदर खेर, सोनम कपूर और ओमी वैद्य जैसे कलाकार हैं। मस्तान ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग करते वक्त उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड और रूस में भी फिल्म के दृश्य फिल्माये गये हंै, जिनकी शूटिंग के लिये निर्देशकों को खासी मेहनत करनी पड़ी।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:13 PM
आकाशीय नजारों में रुचि रखने वालों के लिए कल होगी उल्कापिंडों की बारिश

नयी दिल्ली ! नये साल की शुरूआत आकाशीय घटनाक्रमों में रुचि रखने वालों के लिए बड़ी अच्छी है क्योंकि कल रात उल्कापिंडों की बारिश चरम पर होगी और आसमां में चमकदार कतारें दिखाई देंगी। प्लेनेटरी सोसायटी आफ इंडिया के महासचिव एन. श्रीरघुनंदन कुमार ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय उल्कापिंड संगठन (आईएमओ) को अधिकतम 120 उल्कापिंड प्रति घंटे बरसने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रति घंटे उल्कापिंडों की संख्या 60 से 200 हो सकती है। शहर की चकाचौंध से दूर आकाश में पूर्व तथा उत्तर-पूर्व दिशाओं में सामान्य तौर पर आंखों से इन उल्कापिंडों को देखा जा सकता है और दूरबीन जैसे किसी उपकरण की जरूरत इसके लिए नहीं है। इसे ‘क्वाड्रांटिड्स मीटियर शॉवर’ कहा जाता है। क्वाड्रांटिड मीटियर शॉवर के स्रोत के बारे में दिसंबर 2003 तक जानकारी नहीं थी। नासा के एम्स अनुसंधान केंद्र के पीटर जेनिस्केन्स ने तब पता लगाया कि ये 2003 ईएच1 से निकलते हैं जो कि एक क्षुद्रग्रह है और करीब 500 साल पहले विखंडित हो गया था। हर साल 28 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच उल्कापिंडों की बारिश देखी जा सकती है।

Dark Saint Alaick
03-01-2012, 11:27 PM
पूजा बेदी को कहा गया, नहीं हों ‘बिग बॉस’ के फाइनल में शामिल?

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14640&stc=1&d=1325618838

नयी दिल्ली ! रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ से बाहर हो चुकीं अभिनेत्री पूजा बेदी को इस शो के फाइनल में शामिल नहीं होने को कहा गया है। पूजा इस शो में आठ सप्ताह तक रहने के बाद बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं। पूजा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘चैनल ने मुझे सूचना दी कि मुझे फाइनल में शामिल नहीं होना है। जबकि यह मेरे अनुबंध के मुताबिक जरूरी था। आश्चर्य की बात है, क्या मुझे कोई कुछ बता सकता है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘मैंने चैनल से पूछा है कि मैं अपने दोस्तों की खुशी में शामिल होने के लिए वहां क्यों नहीं आ सकती और वे इसका कारण बताएं।’’

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:32 AM
'बेटी बी' को अब तक नहीं मिला नाम, पर उसे ‘बिटिया’ बुलाते हैं जूनियर बी

इंदौर ! बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय की नन्ही बेटी के लिये भले ही सोशल नेटवर्किंग साइटों पर प्रशंसकों ने सैकड़ों नाम सुझाये हों, लेकिन महीने भर पहले जन्मी स्टार पुत्री का नामकरण फिलहाल नहीं किया गया है। ‘जूनियर बी’ अभी उसे प्यार से ‘बिटिया’ कहकर बुलाते हैं। अपनी अगली फिल्म ‘प्लेयर्स’ के प्रचार के लिये सह अभिनेत्री सोनम के साथ यहां आए अभिषेक ने संवाददाताओं को बताया, ‘मेरी बेटी का नाम अब तक नहीं रखा गया है। मैं उसे अभी बिटिया कहकर बुलाता हूं।’ उन्होंने बताया, ‘वह अभी बहुत छोटी है। वह ज्यादा रोती नहीं और हमें तंग भी नहीं करती।’ एक सवाल पर अभिषेक ने कहा कि उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का फिल्मी किरदार निभाने पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते पटकथा दमदार हो। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में हजारे का समर्थन करते हैं, ‘जूनियर बी’ ने नपा-तुला जवाब देते हुए कहा, ‘मैं हर उस शख्स का समर्थन करता हूं, जो देश के भले के लिए काम करता है।’

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:33 AM
बिग बॉस के घर जाएंगे इमरान

मुंबई ! अपनी आने वाली फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ के प्रचार की खातिर अभिनेता इमरान खान और निर्माता करन जौहर टीवी रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ में दिखाई देंगे। सूत्रों ने बताया कि शो के फाइनल में इमरान और करन दोनों आने वाले हैं। वे अपनी फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ का प्रचार करने के लिए आएंगे। निर्देशक शकुन बत्रा की पहली रोमांटिक और हास्य फिल्म में इमरान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। निर्माता करण जौहर की यह फिल्म अगले साल फरवरी में प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री करीना कपूर अपने प्रेमी सैफ अली खान के साथ छुट्टी पर हैं जिसके चलते वह वह इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगी। ‘बिग बॉस’ के पांचवे संस्करण के फाइनल में अमर उपाध्याय, आकाशदीप सहगल, सिद्धार्थ भारद्वाज, जुही परमार और महक चहल के बीच कड़ी टक्कर है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:36 AM
मोटी महिलाओं को अल्जाइमर का अधिक खतरा

वाशिंगटन ! वैज्ञानिकों ने एक नये शोध में पता लगाया है कि मोटी महिलाओं को अल्जाइर जैसे रोग का अधिक खतरा सताता है, क्योंकि चर्बी में पाया जाने वाला एक हार्मोन अंतत: महिलाओं में अल्जाइमर या दूसरी तरह के डिमेनशिया का कारण बन सकता है।
बोस्टन विश्वविद्यालय के थामस वान हिमबर्गन ने अपने इस नये शोध में औसतन 76 वर्ष की उम्र वाली 541 महिलाओं का 13 वर्षों तक भिन्न-भिन्न अंतराल पर अध्ययन करने पर पाया कि पेट में जमा होने वाली चर्बी से बनने वाला एडिपोनेस्टिन नामक हार्मोन शरीर को प्राकृतिक इंसुलिन के प्रति असंवेदनशील बना देता है हालांकि ग्लूकोस जैसे कार्बोहाइड्रेट के पाचन में एक अहम भूमिका निभाता है और दर्द निवारक के तौर पर भी काम करता है। यह हार्मोन केवल महिलाओं में ही अल्जाइमर रोग का कारण बनता है।
शोध की 13 वर्षों की अवधि के दौरान 159 मरीजों को डिमेनशिया की शिकायत हो गई और इनमें से 125 में अल्जाइमर देखने में आया। अल्जाइमर डिमेनशिया का ही एक रुप होता है। शोधकर्ताओं ने कहा, हमारे आंकडे स्पष्ट करते हैं कि एडिपोनेस्टिन का स्तर बढ जाने की वजह से महिलाओं में डिमेनशिया या अल्जाइमर के मामले देखने में आते हैं। उल्लेखनीय है कि डिमेनशिया के सारे मामलों में सबसे अधिक मामले अल्जाइमर के ही देखने में आते हैं। अल्जाइमर से मौजूदा समय में 2.66 करोड लोग पीडित हैं। इस रोग में दिमाग का धीरे-धीरे करके क्षय होता जाता है और लोगों को बोलने-समझने याद रखने इत्यादि में दिक्कतें अनुभव आने लगती हैं और अंतत: उनकी मृत्यु हो जाती है। कैंसर और एड्स के बाद यह सबसे अधिक जानलेवा रोग माना जाता है और 2050 तक विश्व के हर 85 लोगों में से एक के अल्जाइमर रोगी होने की आशंका जताई जा रही है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:42 AM
चार वर्षों से लापता बिल्ली घर लौटी

लंदन ! ब्रिटेन के प्रिंसटाउन कस्बे से चार वर्ष पहले लापता हुई एक काली बिल्ली आखिरकार चार वर्ष तक इधर-उधर भटकने के बाद अपने परिवार के पास वापस लौट आई। ब्रिटिश दैनिक गार्जियन ने विलो नामक इस बिल्ली की मालिकन क्रिस्टल वर्थ के हवाले से बताया कि विलो चार वर्ष पहले वर्ष 2007 में अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई और भटकते-भटकते 20 मील दूर स्थित प्लाईमाउथ शहर के एलबर्टन इलाके जा पहुंची। वर्थ ने कहा, "हमारे लिए विलो का घर लौट आना इस क्रिसमस का सबसे अच्छा तोहफ है।" विलो को आखिरी छह महीनों के दौरान एलबर्टन के एक परिवार ने अपने पास रखा और इसके बाद वहां स्थित एक पशु केन्द्र में जगह का इंतजाम हो जाने के बाद इसे वहां छोड दिया गया। वर्थ को क्रिसमस के एक दिन बाद एलबर्टन के पशु केन्द्र से टेलीफोन आया कि वे आकर विलो को घर वापस ले जाएं । क्रिस्टल ने कहा, "काश, विलो बोल पाती और इन चार वर्षों की आपबीती हमें सुनाती।" पशु केन्द्र को विलो की जानकारी का पता उसके अंदर लगे एक माइक्रोचिप के जरिये मिला, जिसमें वर्थ परिवार के बारे में जानकारी मौजूद थी। पशु केन्द्र से जुडी केटी बर्केल ने बताया कि आमतौर पर लापता घरेलू बिल्लियों के मालिकों की तलाश करना एक असंभव लगने वाला काम होता है, खासतौर से जब कोई बिल्ली चार साल से लापता हो, लेकिन माइक्रोचिप ने इस काम को आसान बना दिया है। विलो जब लापता हुई, तो क्रिस्टल की बेटी इज्जी महज दो वर्ष की थी और कुछ होश संभालने के बाद अक्सर पारिवारिक एल्बमों को देखकर विलो के बारे में पूछा करती थी। विलो के घर लौट आने से जितनी खुश इज्जी है, उससे कहीं अधिक खुश दो वर्ष पहले पैदा हुई उसकी बहन ओलिविया है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:47 AM
बांग्लादेश में अश्लील सामग्री बनाने और बेचने वालों को अब होगी दस साल की कैद

ढाका ! बांग्लादेशी सरकार ने देश में अश्लील सामग्री के निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए अश्लीलता निरोधक सख्त कानून पारित कर दिया है, जिसके तहत इस तरह की सामग्री का निर्माण करने और बेचने वालों को दस वर्ष तक की कैद और छह हजार डालर तक के जुर्माने की सजा हो सकती है।
सरकारी प्रवक्ता अबुल कलाम आजाद ने आज यहां बताया कि सरकार ने अश्लील सामग्री युवाओं और महिलाओं तक पहुंचने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि अश्लील सामग्री का इंटरनेट और मोबाइल फोन के जरिये युवाओं और किशोरों के बीच किसी रोग के संक्रमण की तरह काफी तेजी से प्रचार-प्रसार हो रहा है, जो उनके भविष्य के लिए बेहद घातक है।
आजाद ने कहा कि कई मामलों में पुलिस दोषियों के खिलाफ सिर्फ इस वजह से कार्रवाई नहीं कर पाती थी कि देश के कानून के तहत अश्लील वीडियो वगैरह बनाने और बेचने वालों पर मुकदमा चलाने का प्रावधान नहीं है। इस कानून के बनने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि देश में कई महिला सेलेब्रिटी के सेक्स टेप स्कैंडल के सामने आने के बाद से अश्लीलता का प्रचार-प्रसार रोकने के लिए किसी कड़े कानून की काफी जरूरत महसूस हो रही थी। इन स्केंडलों के पीडितों ने आरोप लगाया था कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अथवा गलत तरीके से उनकी फिल्म बना कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:48 AM
थरथराहट दूर करने में मददगार हो सकता है अल्कोहल

लंदन ! वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि थरथराहट को दूर करने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक मस्तिष्क विकार है जिसके चलते शरीर की गतिविधियों में थरथराहट होती है। अमेरिकी नेशनल इस्टीट्यूट ने दावा किया कि ‘ओक्टानोल’ (एक तरह का अल्कोहल और इत्र में मौजूद एक रंगहीन पदार्थ) थरथराहट के इलाज में मददगार हो सकता है, जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, 40 साल से अधिक उम्र के लोगों में यह रोग कहीं ज्यादा पाया जाता है। वैज्ञानिकों ने पाया कि अल्कोहल पीने के बाद इस रोग के लक्षण में काफी कमी आई। वे अल्कोहल का एक ऐसा प्रकार इस्तेमाल करना चाहते हैं जिसका कोई नुकसान न हो। ‘डेली मेल’ के मुताबिक वैज्ञानिकों ने 80 फीसदी रोगियों को अल्कोहल पिलाने के बाद थरथराहट में काफी कमी दर्ज की।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:50 AM
चेन्नई के प्रोफेसर ने प्लास्टिक मोनोब्लाक तकनीक का आविष्कार किया

चेन्नई ! देश के कई भागों में ‘प्लास्टिक टार’ तकनीक की मदद से सड़कें बनाई जा रही हैं और अब यह तकनीक देने वाले प्रोफेसर आर वासुदेवन ने आज प्लास्टिक मोनोब्लाक्स तकनीक विकसित करने का दावा किया है। मदुरै के त्यागराजा इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर आर. वासुदेवन ने कहा कि प्लास्टिक मोनोब्लाक तकनीक प्लास्टिक तार तकनीक जैसी है। सड़कों में यह प्लास्टिक, बजरी और डामर है जबकि मोनोब्लाक्स में यह केवल पत्थर और उच्च ताप पर गर्म प्लास्टिक है। उन्होंने दावा किया कि ये मोनोब्लाक्स 300 टन वजन उठाने के लिए पर्याप्त मजबूत हैं और इसका बड़ा फायदा इसकी जल प्रवेश की जांच करने की शक्ति है। उन्होंने कहा कि ये ब्लाक्स इतने मजबूत हैं कि इनके शीर्ष पर हाथी के खड़े होने पर भी यह डटे रहते हैं। इनका प्रयोग इमारत निर्माण में किया जा सकता है। रसायन विज्ञान विभाग के एक अध्यापक वासुदेवन ने 2002 में अपनी ‘प्लास्टिक टार तकनीक’ पेटेंट कराई थी। वर्ष 2002 में उनके कालेज परिसर में एक परीक्षण के बाद तकनीक को देश के कई भागों में उपयोग किया गया। तमिलनाडु के कई शहरों में इससे फायदा हुआ और शिमला में करीब 200 किमी तथा केरल में सौ किमी प्लास्टिक सड़कें बनाई गईं। रसायन विज्ञान में डॉक्ट्रेट ने कहा, ‘‘चेन्नई कारपोेरेशन ने मुल कल बुलाया है। वहां मेरी प्लास्टिक मोनोब्लाक लांच करने की योजना है।’’

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:51 AM
एचआईवी के नये टीके के लिए मानव पर परीक्षण जारी

लंदन ! वैज्ञानिकों ने जानलेवा बीमारी एड्स पैदा करने वाली एचआईवी के संक्रमण को रोकने के लिए अपने प्रथम टीके का मानव परीक्षण करने का दावा किया है। इस टीके को सूई के जरिए लगाया जाएगा। इंपीरियल कॉलेज, हुल यार्क मेडिकल स्कूल, मेडिकल रिसर्च काउंसिल क्लिीनिकल ट्रायल यूनिट एवं संक्रामक रोग शोध संस्थान की टीमें यह परीक्षण कर रही है कि मानव स्वयंसेवियों पर इस टीके का इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं। टीके में ‘ट्रीमेरिक इनवेलप प्रोटीन’ (जीपी 140) मौजूद है जो सर्वाधिक संक्रामक क्लेड सी विषाणु को निशाना बना सकता है जिसके चलते दुनिया भर में एचआईवी के संक्रमण का सबसे अधिक प्रसार हुआ है। इससे एचआईवी ग्रस्त 3.4 करोड़ लोगों में से आधे संक्रमित हुए हैं। इस परीक्षण को वेलकम ट्रस्ट ने कोष मुहैया किया है। गौरतलब है कि दुनियाभर में एचआईवी ग्रस्त 3.4 करोड़ लोगों में आधी महिलाएं हैं। उप सहारीय अफ्रीका में इस विषाणु से ग्रस्त महिलाओं की संख्या 60 फीसदी से अधिक है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:54 AM
अफवाह फैलने के मामले की जांच में जुटी उ. प्र. पुलिस

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य के अनेक जिलों में असामाजिक तत्वों द्वारा भूकम्प आने और सो रहे लोगों के पत्थर बन जाने की अफवाह फैलाकर लोगों में दहशत फैलाने के मामले की जांच कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक जी. पी. शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि कल रात असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाये जाने के मामले की जांच की जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि प्रदेश के कानपुर, इलाहाबाद, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, लखनउ, प्रतापगढ और उन्नाव जिलों में कल रात लोगों को असामाजिक तत्वों द्वारा फैलायी गयी अफवाह की वजह से रतजगा करना पड़ा। अफवाह में कहा गया कि कुछ ही देर में भूकम्प आने वाला है और कई स्थानों पर सो रहे लोग पत्थर में तब्दील हो गये हैं। इस अफवाह से लोगों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने फोन करके अपने सगे-सम्बन्धियों और दोस्तों को आगाह करना शुरू कर दिया जिससे यह अफवाह तेजी से फैल गयी। शर्मा ने बताया कि अफवाह फैलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जनता में विश्वास पैदा करने के लिये ऐसी बातों को गलत बताया और लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:56 AM
फिल्मों के लिए संगीत तैयार करना चाहते हैं उस्ताद अमजद अली खान

बेंगलूर ! सरोदवादन से श्रोताओं को अभिभूत करने वाले उस्ताद अमजद अली खान अब फिल्म में संगीत देने की इच्छा पाले हुए हैं । मल्लिकार्जुन भीमरायप्पा मंसूर पुरस्कार 2011 लेने धारवाड़ आए उस्ताद खान ने कहा, ‘‘मैं फिल्मों या ऐसी ही दूसरी चीजों के खिलाफ नहीं हूं, और अगर मेरी दृष्टि और रचनात्मकता के हिसाब का कुछ हो तो मैं फिल्म में संगीत देना चाहता हूं ।’’ कर्नाटक सरकार की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये की राशि और स्मृति चिह्न दिया जाता है । उस्ताद खान ने कहा कि कई युवा फिल्मकार अपनी फिल्मों में संगीत देने के लिए उनके पास आ चुके हैं । उन्होंने यह भी कहा कि नए गानों में मधुरता का अभाव है । उन्होंने कहा, ‘‘आज के गानों में मधुरता का अभाव है और आइटम नंबर पर सबका जोर होता है । पुराने गाने आज भी नई पीढी को पसंद आते हैं क्योंकि वे मधुर होते हैं ।’’

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:57 AM
14वां भारत रंग महोत्सव आठ जनवरी से, टैगोर पर होगा फोकस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (रानावि) में आठ से 22 जनवरी के बीच होने वाले भारत रंग महोत्सव (भारंगम) के 14वें संस्करण में 96 नाटकों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस वर्ष नाट्य उत्सव को कविगुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर पर फोकस किया गया है। यहां मंगलवार को रानावि की अध्यक्ष अमाल अलाना और निदेशक अनुराधा कपूर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आगामी आठ से 22 जनवरी के बीच होने वाले इस महोत्सव में 96 नाटकों का मंचन होगा। कविगुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती को इस महोत्सव में फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके दूरदर्शी नाटक लेखन और आधुनिक भारतीय थियेटर में उनके योगदान पर फोकस किया जाएगा। इसमें 17 प्रस्तुतियों को शामिल किया गया, जिसकी शुरूआत रतन थियम के नाटक ‘किंग आफ द डार्क चेंबर’ के साथ होगी। इसके अलावा लघु कथाओं पर आधारित एकल नाटक ‘स्त्रीर पत्र’ (सीमा विश्वास) और ‘पत्नी का पत्र’ (गीता गुहा) शामिल हैं। इसके अलावा टैगोर के ‘चांडालिका’ (उषा गांगुली) और नृत्य नाटिका ‘अवनी’ (अनीता रत्नम) प्रमुख है। साथ ही एक चित्र प्रदर्शनी ‘वेयर द माइंड इज विदाउट फियर’ के तहत टैगोर द्वारा रचित उन नाटकों के दुर्लभ फोटोग्राफ को शामिल किया गया है, जिन्हें गुरूदेव ने स्वयं निर्देशित किया था।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 01:59 AM
मालिसे और रोकस चेन्नई ओपन से बाहर

चेन्नई। भारत के एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट चेन्नई ओपन के दूसरे दिन मंगलवार को दो बडे उलटफेरों में सातवी सीड बेल्जियम के जेवियर मालिसे और आठवी वरीयता प्राप्त बेल्जियम के ही ओलिवियर रोकस हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। क्वालिफायर जापान के युइची सुगिता ने आठवीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम के ओलिवियर रोकस को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया, जबकि वाइल्ड कार्ड प्रविष्टि बेल्जियम के डेविड गोफिन ने एक अन्य उलटफेर में सातवीं सीड और हमवतन जेवियर मालिसे को एक घंटे 53 मिनट तक चले तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-2, 6-3 से हराया। गोफिन का दूसरे दौर में आंद्रियस बैक के साथ मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में दो दिन में तीसरा उलटफेर देखने को मिला है। सोमवार को छठी वरीयता प्राप्त फेबियो फोगनिनि पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। क्वालिफायर सुगिता ने पहले राउंड में आठवीं सीड खिलाड़ी के खिलाफ दोनों सेटों में शानदार सर्विस और बेहतरीन ग्राउंड स्ट्रोक्स से आसान जीत हासिल की। सुगिता का अब दूसरे राउंड में चीनी ताइपे के येन सुन लू के साथ मुकाबला होगा, जिन्होंने हालैंड के थिएमो डि बेकर को 6-3, 6-3 से हराया । एक अन्य मैच में रोमानिया के विक्टर हानेस्कू ने अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में विश्व रैंकिंग में 31 वें नम्बर के खिलाड़ी और यहां चौथी वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोस राओनिक से भिड़ने का अधिकार पा लिया, जिन्हें पहले राउंड में बाई मिली। पहले राउंड में जर्मनी के आंद्रियस बैक ने कनाडाई क्वालिफायर वासेक पोसपिसिल को 6-3, 7-6 से पराजित किया। एक अन्य मैच में फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलिन ने हमवतन एरिच को 6-4, 6-3 से हराया। दूसरे दौर में वेसोलिन का मुकाबला तीसरी सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका से होगा, जिन्हें पहले दौर में बाई मिली। इस बीच युगल में चौथी वरीयता प्राप्त इजरायल के जोनाथन एर्लिच और एंडी रैम ने वाइल्ड कार्ड प्रविष्टि भारत के मोहित मयूर जयप्रकाश और रामकुमार रामानाथन को आसानी से 6-2, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले राउंड में जर्मनी के आंद्रियस बैक ने कनाडाई क्वालिफायर वासेक पोसपिसिल को 6-3, 7-6 से पराजित किया।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:01 AM
अब मोबाइल के जरिए भी होगी रेल टिकटों की बुकिंग

नई दिल्ली। अब मोबाइल फोन के जरिए रेल टिकटों की बुकिंग भी कराई जा सकेगी। रेलवे ने सार्वजनिक क्षेत्र के अपने उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंव टुरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के जरिए यात्रियों को मोबाइल फोन पर ई-टिकट बुक कराने की सुविधा प्रदान की है। इंटरनेट की सुविधा से युक्त मोबाइल फोन पर शुरूआती पंजीकरण कराने और उपयुक्त साफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आप बहुत ही आसानी से आपने मोबाइल फोन के जरिए रेल टिकट आरक्षित करा सकेंगे। बुकिंग के बाद यात्री को आरक्षण के बारे में एक संदेश मिलेगा, जिसमें पीएनआर नम्बर, ट्रेन नम्बर और यात्रा की तिथि सहित टिकट के बारे में पूरा विवरण होगा। रेल मंत्रालय ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि मोबाइल पर प्राप्त यह संदेश टिकट की प्रिंट कापी का काम करेगा और यात्री को अपने साथ मोबाइल फोन के जरिए बुक कराई गई टिकट की प्रिंट कापी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। यात्रा के दौरान उसे बस मोबाइल पर प्राप्त कंफर्म आरक्षण का यह संदेश ही दिखा देना पर्याप्त होगा। यात्रियों को पहली बार टिकट आरक्षित कराने समय अपना पंजीकरण कराना होगा और उसके बाद वह अपने आईडी के जरिए टिकट बुक करा सकेगा। मोबाइल फोन के जरिए रेल टिकट बुक कराने पर ई-टिकट की तरह स्लीपर क्लास के लिए दस रुपए और उच्च श्रेणी के लिए 20 रुपए देना होगा।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:02 AM
सरकारी कंपनियों को अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण लागू करने का आदेश

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को नौकरियों में अल्पसंख्यकों को 4.5 प्रतिशत आरक्षण देने का आदेश दिया है। यह आदेश पहली जनवरी 2012 से प्रभावी हो जाएगा। अल्पसंख्यकों को यह आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के अंतर्गत ही दिया जाएगा। केंद्र सरकार के सार्वजनिक उद्यम विभाग ने विभिन्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (सीपीएसई) के प्रभारी मंत्रालयों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने तहत काम कर रहे सार्वजनिक उपक्रमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से अल्प संख्यकों के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के कोटा के तहत 4.5 प्रतिशत उप कोटा के प्रावधान को लागू कराएं। विभाग ने इस सम्बंध में जारी पत्र में कहा है कि सीपीएसई से सम्बंधित सभी प्रशासकीय मंत्रालयों और विभागों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने अधीन आने वाले सीपीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस स्थिति की सूचना दे और सीपीएसई में भर्ती, नियुक्ति में इन आदेशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मंत्रिमंडल के 22 दिसंबर के इस निर्णय को पहले ही अधिसूचित कर चुका है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग कानून, 1992 के तहत देश में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोग अल्पसंख्यक हैं। कुल 249 केंद्रीय सरकारी उपक्रमों में करीब 15 लाख व्यक्ति कार्यरत हैं।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:02 AM
इंदिरा भवन का नाम बदलने का विरोध तेज करेगी कांग्रेस

कोलकाता। पश्चिम बंगाल स्थित साल्ट लेक में सरकार की ओर से इंदिरा भवन का नाम बदले जाने के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने उम्मीद जताई कि ममता बनर्जी सरकार इंदिरा भवन का नाम बदले जाने की पहल से पीछे हट जाएगी, जिसे क्रांतिकारी कवि काजी नजरूल इस्लाम का नाम दिया जा रहा है। भट्टाचार्य पार्टी सांसद मौसम नूर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस की ओर से आयोजित विरोध-प्रदर्शन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तब हम राज्य में अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:04 AM
बसपा से बर्खास्त कुशवाहा और बादशाह भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती द्वारा हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी पार्टी और मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए बाबू सिंह कुशवाहा और बादशाह सिंह को मंगलवार को यहां औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल कर लिया गया। पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिव विनय कटियार ने कुशवाहा और सिंह को पार्टी में शामिल करने की घोषणा करने के साथ ही संकेत दिया कि राज्य के विधानसभा चुनाव में इन दोनों को पार्टी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कटियार ने हालांकि संवाददाताओं को इन दोनों नेताओं से बात करने या प्रश्नों का उत्तर देने की अनुमति नहीं दी। सवालों के जवाब में कटियार ने कहा कि कुशवाहा और बादशाह दोनों पर कोई दोष या मुकदमा नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार के जिस भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं उन सब भ्रष्टाचार की जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री मायावती हैं। यह कहे जाने पर बसपा से भ्रष्टाचार के आरोप में निकाले गए लोग भाजपा में आकर ईमानदार कैसे हो जाएंगे, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जननी मायावती है। विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद उन्होंने 18 से बीस मंत्री निकाल दिए, जबकि इससे पहले तक वह उन्हीं के माध्यम से मलाई खा रही थी। कुशवाहा मायावती के सबसे करीबी लोगों में माने जाते थे, लेकिन राज्य के दो मुख्य चिकित्सक अधिकारी बी.पी. सिंह और वी.के. आर्य की हत्या के बाद उन्हें इस्तीफा देने को बाध्य किया गया।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:05 AM
लोकपाल पर सहयोगियों, विपक्ष से चर्चा के पक्ष में खुर्शीद

नई दिल्ली। विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोकपाल एवं अन्य मुद्दों पर सहयोगी दलों एवं विपक्ष से संवाद कायम करने पर जोर दिया है। उन्होंने उन विचारों को सिरे से खारिज कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी के साथ तालमेल बिठाना काफी कठिन है। राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने के मद्दे नजर भाजपा और कांग्रेस में जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच खुर्शीद ने कहा कि सरकार को विपक्ष के साथ प्राथमिकता के आधार पर संवाद कायम करना चाहिए। विधि मंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि अब हमें विपक्ष के साथ प्राथमिकता के आधार पर संवाद कायम करना चाहिए, क्योंकि कई ऐसे विषय हैं जिनपर वे हमारी चिंताओं को समझते हैं। उन्हें केवल इसलिए नहीं रोका जाना चाहिए, क्योंकि वे समझते हैं कि इसे रोकने से उन्हें लाभ मिलेगा। हमें उन्हें इस बात के लिए राजी करना चाहिए। एक साक्षात्कार में खुर्शीद ने कहा कि संप्रग सहयोगियों की वाजिब चिंताओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। हमारे अपने सहयोगी हैं, जिनकी वाजिब चिंताएं हैं और मैं समझता हूं कि हमें इन वाजिब चिंताओं पर ध्यान देना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार के लिए भाजपा के साथ संवाद स्थापित करना कठिन होगा, क्योंकि कांग्रेस में काफी लोग उस पार्टी को राजनीतिक रूप से अछूत मानते हैं, खुर्शीद ने कहा कि अगर आप एक ही घर में रहते हैं तब आपको अछूत के विषय पर सोचना बंद करना चाहिए। और हम ही घर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें एक-दूसरे से हाथ मिलाना है, हमें आपस में नजरें मिलानी हैं। हमने उनकी मदद की है और उन्होंने कई मामलों में हमारी मदद की है जो देश के लिए महत्वपूर्ण थी। विधि मंत्री ने कहा कि युद्ध के दौरान राजनीतिक दल एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश नहीं करते। ममता बनर्जी के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने इन विचारों को खारिज कर दिया कि उनके साथ तालमेल कायम करना कठिन है। उन्होंने कहा कि उनके साथ तालमेल करना कठिन नहीं है। उनकी राजनीति, राजनीति का जुनून है। वह अपने मत पर दृढ़ रहती हैं। जब आपके साथ उनकी प्रकृति का कोई व्यक्ति हो तब बेहतर संवाद की जरूरत होती है। हम समझते हैं कि इसपर काम करेंगे। खुर्शीद ने संप्रग सहयोगियों के बीच बेहतर संवाद के लिए वार्ताकारों तैयार करने की जरूरत का पक्ष लिया। मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर अधिक काम किए जाने की जरूरत है और सहयोगियों एवं विरोधियों के साथ और बातचीत करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:07 AM
ट्रेवर बेलिस केकेआर के नए कोच बने

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को ट्रेवर बेलिस को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। चार साल तक श्रीलंकाई टीम के कोच रहे बेलिस ने उसे टी-20 विश्व कप ( 2009) और आईसीसी विश्व कप ( 2011) के फाइनल तक पहुंचाया। वह डेव व्हाटमोर की जगह लेंगे जो पाकिस्तान के नए कोच बन सकते हैं। केकेआर के मालिक शाहरूख खान ने कहा कि हमें मुख्य कोच के तौर पर ट्रेवर बेलिस का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उनके अपार अनुभव , उपमहाद्वीप के हालात की जानकारी और सफल ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए वह इस पद के सर्वथा योग्य हैं।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:07 AM
स्कूल चैम्पियनशिप में नाडा ने डोप टेस्ट किए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने मंगलवार को संपन्न हुई 57वीं राष्ट्रीय स्कूल चैम्पियनशिप में डोप टेस्ट किए। नाडा ने मुक्केबाजी ( 30), कुश्ती (31) और भारोत्तोलन (20) के खिलाड़ियों के नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पहली बार नाडा ने राष्ट्रीय स्कूली खेलों में टेस्ट किए हैं। इससे पहले नवंबर 2011 में केरल स्कूल खेलों के दौरान भी नमूने एकत्र किए गए थे।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:08 AM
श्रीलंका क्रिकेट के निर्विरोध अध्यक्ष बने धर्मदासा

कोलंबो। उपाली धर्मदासा को सात साल में पहली बार हुए चुनाव में मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट ( एसएलसी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। पूर्व अध्यक्ष तिलांगा सुमतिपाला के गुट के सोमवार को चुनावों से हट जाने के कारण धर्मदासा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। मशहूर व्यवसायी धर्मदासा इससे पहले अंतरिम समिति के भी अध्यक्ष थे जो 2005 से ही एसएलसी का कामकाज देख रही थी। उनके भाई जयंत धर्मदासा भी अंतरिम समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बीच पिछली अंतरिम समिति के सचिव निशांत रणतुंगा को निर्विरोध सचिव चुना गया है। अनुभवी क्रिकेट प्रशासक नुस्की मोहम्मद नए कोषाध्यक्ष होंगे।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:09 AM
मेजबानी से पहले सरकार की स्वीकृति लेगा पीसीबी

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप सहित किसी भी अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी से पहले गृह मंत्रालय की स्वीकृति लेगा। दिसंबर में एशियाई क्रिकेट परिषद की पिछली बैठक में पीसीबी ने 2014 में एशिया कप की मेजबानी की इच्छा जताई थी। बोर्ड के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि पीसीबी जहां एशिया कप के मेजबानी अधिकार हासिल करने का इच्छुक है वहीं वह सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही औपचारिक दावेदारी पेश करेगा। एक सूत्र ने बताया कि पीसीबी के मौजूदा रूख का कारण देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:09 AM
जनता के लिए खुली विश्व कप क्रिकेट दीर्घा

मुंबई। मुंबई नगर निगम ने मंगलवार को विश्व कप क्रिकेट दीर्घा आम जनता के लिए खोलने का फैसला किया जिससे क्रिकेटप्रेमी अब भारत की 1983 और 2011 विश्व कप जीत से जुड़े कई स्मृति चिन्ह देख सकेंगे। मुंबई नगर निगम की ओरसे शाहजी राजे खेल परिसर में बनाई गई इस दीर्घा में विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिमाएं और उनके द्वारा इस्तेमाल की गई क्रिकेट किट हैं। दीर्घा का उद्घाटन सुनील गावस्कर ने किया।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:10 AM
चोटिल जॉनसन के लिए लिली की मदद लेनी चाहिए : गिलबर्ट

सिडनी। पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज डेव गिलबर्ट का मानना है कि चोटों से जूझ रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के लिए अपने जमाने के दिग्गज डेनिस लिली की सेवाएं ली जानी चाहिए। गिलबर्ट ने कहा कि डेनिस लिली ने जॉनसन के साथ पहले भी काम किया है और क्रिकेट आस्ट्रेलिया को फिर से उनकी मदद लेने के बारे में सोचना चाहिए। इससे पहले भी जब उसने डेनिस के साथ समय बिताया तो पर्थ में हमनेमैच जीता था।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:10 AM
पल्लीकल विश्व स्क्वैश रैंकिंग में 15वीं पायदान पर

नई दिल्ली। भारत की युवा स्क्वैश सनसनी दीपिका पल्लीकल तीन डब्ल्यूआईएसपीए जीत के साथ विश्व रैंकिंग में कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग पर पहुंच गई। पल्लीकल 2011 की शुरुआत में 29वें स्थान पर थी। उसने इस साल दिसंबर में हांगकांग में क्रोकोडाइल चैलेंज कप में जीत दर्ज की थी, जिससे उसकी रैंकिंग 17 हो गई थी। उसने पहला खिताब कैलिफोर्निया में ओरेंज काउंटी ओपन में और दूसरा अमेरिका में ही जीता था।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:11 AM
ताइवान चुनाव में जेउ को बढ़त

ताइपे। दोबारा राष्ट्रपति बनने का प्रयास कर रहे ताइवान के राष्ट्रपति मा यिंग-जेउ को चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर मामूली बढत मिलते दिखाया गया है। देश में राष्ट्रपति चुनावों के लिए 14 जनवरी को मतदान होना है। ‘यूनाइटेड डेली न्यूज’ अखबार द्वारा किए गए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। वर्ष 2008 में अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने का वादा करके मा देश के राष्ट्रपति बने थे। अब वह अपने दूसरे और चार वर्ष के अंतिम कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। मा के खिलाफ इस बार चुनाव क्षेत्र में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) की अध्यक्ष त्साई इंग-वेन और एक निर्दलीय जेम्स सूंग खड़े हैं। त्साई ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की कोशिश में लगी हैं और अनुभवी नेता सूंग वर्ष 2000 में मामूली अंतर से हुई अपनी हार को मिटा कर राष्ट्रपति पद पर काबिज होना चाहते हैं। ‘यूनाइटेड डेली न्यूज’ द्वारा 2011 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मा के पक्ष में मत देंगे। त्साई के पक्ष में 36 प्रतिशत और सूंग के पक्ष में सात प्रतिशत लोगों ने मत देने की बात कही, जबकि 13 प्रतिशत लोगों ने अभी तक इस बारे में फैसला नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:12 AM
मनमोहन ने पेश किया विज्ञान का चेहरा बदलने की योजना का खाका

भुवनेश्वर। अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) में भारत के चीन जैसे देशों से पिछड़ने के मद्दे-नजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज विज्ञान का ‘चेहरा बदलने’ की एक महत्वाकांक्षी योजना का खाका पेश किया। प्रधानमंत्री ने विज्ञान के क्षेत्र में निवेश को दोगुना करने के अलावा महिलाआें का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र को कॅरियर के रूप में अपनाएं। अभी तक इस क्षेत्र में महिला प्रतिनिधित्व काफी कम है। यहां केआईआईटी विश्वविद्यालय परिसर में 99वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक संसाधनों का सवाल है, अनुसंधान और विकास पर सकल घरेलू उत्पाद का जो हिस्सा खर्च किया जाता है, वह बहुत ही कम है। सिंह ने इस बात पर चिंता जताई कि रोजगार के अवसर कम होने की वजह से बड़ी संख्या में महिला वैज्ञानिक बेरोजगार हैं। प्रधानमंत्री ने देश के उद्योग जगत से शोध एवं विकास पर खर्च बढ़ाने को कहा, जिससे 12वीं योजना के अंत तक अनुसंधान एवं विकास पर खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के दो प्रतिशत पर करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। फिलहाल यह जीडीपी के 0.9 प्रतिशत के बराबर है। उन्होंने कहा कि ऐसा तभी जो सकता है, जब उद्योग इस क्षेत्र में अपना योगदान बढ़ाएं। आज अनुसंधान और विकास के कुल खर्च का एक तिहाई उद्योग द्वारा दिया जाता है। मेरा मानना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान और खासतौर से इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनियों को इसके विस्तार में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। सिंह ने 12वीं योजना के लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि शोध एवं विकास में निवेश में बड़ी वृद्धि को हासिल करना होगा और वैज्ञानिक प्रगति के लिए नया नवप्रवर्तित पारिस्थितिक तंत्र स्थापित करना होगा। प्रधानमंत्री ने मौलिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध के बुनियादी ढांचे के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्र की विकास की जरूरतों के अनुरूप विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र को बेहतर तरीके से जोड़ा जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:13 AM
ईडी ने बालकृष्ण को नोटिस जारी किया
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने योग गुरु बाबा रामदेव के वित्तीय कारोबार की जांच का दायरा बढ़ाते हुए उनके न्यासों के खिलाफ दर्ज विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के मामले के सिलसिले में उनके सहयोगी बालकृष्ण को समन जारी किया है। सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने बालकृष्ण को या उनकी ओर से अधिकृत किसी प्रतिनिधि को 10 जनवरी को उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है। प्रतिनिधि से भी रामदेव न्यास द्वारा संचालित सभी कंपनियों के दस्तावेज एवं पत्र साथ लाने को कहा गया है। निदेशालय ने रामदेव के न्यासों के कुछ करोड़ के निर्यात बकाया के सम्बंध में आरबीआई की रिपोर्ट तथा कुछ बैंकों से मिली सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया था। लिटल कम्ब्रे आईलैंड एजेंसी के घेरे में है। स्कॉटलैंड स्थित यह जगह रामदेव का विदेशी आधार है और वहां वेलनेस सेंटर या सुकाया केंद्र है। एजेंसी इन न्यासों की ओर विदेशों में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्यात के दौरान किए गए लेन-देन की स्थिति का पता लगा रही है। वह यह पता लगा रही है कि ये लेन-देन आरबीआई की विदेश मुद्रा विनिमय नियमावली के अनुरूप है या नहीं।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:14 AM
मणिपुर की चुनाव अधिसूचना आज होगी जारी

नई दिल्ली। मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में होंगे, जबकि अन्य चार राज्य पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में एक चरण में चुनाव कराए जाएंगे। सभी राज्यों में मतों की गिनती चार मार्च को होगी। 40 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश के राज्यपाल अधिसूचना जारी करेंगे, इसके बाद नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है, इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। मणिपुर की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। वहीं पंजाब और उत्तराखंड के राज्यपाल अपने-अपने प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी करेंगे। दोनों राज्यों में नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है, जबकि नामंकन पत्रों की जांच और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। चुनाव 30 जनवरी को होंगे।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:15 AM
हिरासत में यातना मामला : भट्ट के खिलाफ होगी सुनवाई

अहमदाबाद। निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उस समय झटका लगा जब गुजरात उच्च न्यायालय ने हिरासत में यातना मामले से सम्बंधित शिकायत को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज करते हुए पोरबंदर जिला अदालत को निर्देश दिया कि वह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ आपराधिक सुनवाई करे। न्यामूर्ति एम. आर. शाह ने हाल में 13 वर्ष पुराने इस मामले में भट्ट की याचिका को खारिज कर दिया था। मामला उस समय का है जब वह पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक थे। भट्ट ने अपने खिलाफ इस आपराधिक शिकायत को रद्द करने का अनुरोध किया था। अदालत ने इसके साथ ही वह रोक भी हटा ली, जो उसने भट्ट के खिलाफ आपराधिक सुनवाई चलाने पर दिसम्बर 2010 में लगाई थी। अदालत ने साथ ही निचली अदालत को भट्ट के खिलाफ सुनवाई शुरू करने और उसे 12 महीने में समाप्त करने के निर्देश दिए। अदालत ने इस मामले में संबंधित सभी व्यक्तियों को निर्देश दिया है कि वे अदालत के साथ सहयोग करें ताकि इस मामले को जल्द निपटाया जा सके।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:16 AM
भारतीय व्यापारियों को चीन में यीवू न जाने की सलाह

बीजिंग। चीन के व्यापारिक शहर यीवू में वहां के कारोबारियों द्वारा दो व्यापरियों को एक तरह से बंधक बनाए जाने की घटना के बाद भारत ने अपने कारोबारियों को यीवूू से ‘दूर रहने’ की सलाह दी है। चीन के एक बड़े शहर शांघाई के पास उस बाजार में गए दोनों भारतीयों को पुलिस ने अपनी देख-रेख में ‘सुरक्षा’ कारणों से होटल में ठहरा दिया है। होटल में श्यामसुंदर अग्रवाल और दीपक रहेजा की रखवाली के लिए दो सिपाही तैनात किए गए हैं। रहेजा ने फोन पर बताया कि वह अब भी चिंतित हैं। उनके होटल को स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने घेर रखा है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि उन दोनों को शांघाई ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। 15 दिसंबर से ‘बंधक’ बनाए गए इन दोनों भारतीयों का कहना है कि वह एक कंपनी में नौकरी भर करते हैं। उस कंपनी पर स्थानीय व्यापारियों के सामान के बकाए के लिए वे जिम्मेदार नहीं ठहराए जा सकते। अभी उनकी कंपनी की पहचान नहीं हो सकी है। इन दोनों भारतीयों को पुलिस को सौंपने वाले स्थानीय कारोबारियों ने कहा है कि उनका लाखों यूवान का बकाया चुकता हो जाने के बाद ही वे इन्हें वापस जाने देंगे। 31 दिसंबर को दो कारोबारियों को रिहाई करवाने की कोशिश कर रहे भारतीय राजनयिक एस. बालाचंद्रन के साथ शंघाई की एक अदालत में हाथापाई की गई, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें शंघाई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारत सरकार ने इस घटना को लेकर चीन के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस बीच बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर यीवू के कारोबारियों से सौदा करते वक्त सावधान रहने के लिए कहा है। भारतीय दूतावास के वेबसाइट पर जारी मशविरा में कहा गया है कि भारतीय कारोबारियों और उद्यमियों को सावधान किया जाता है कि झेजियांग प्रांत के यीवूू नगर के लोगों के साथ कारोबार न करें।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:17 AM
अजमेर ब्लैकमेल काण्ड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

25 हजार रुपए का था इनाम, एसओजी टीम ने धरा

जयपुर। अजमेर एसओजी पुलिस ने बहुचर्चित अजमेर ब्लैकमेल काण्ड के फरार 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त सैयद सलीम चिश्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस) कपिल गर्ग ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व एसओजी चौकी अजमेर को मुखबिर से इत्तला मिली कि अजमेर के बहुचर्चित ब्लैकमेल काण्ड का अभियुक्त सैयद सलीम चिश्ती पुत्र सैयद आले अहमद चिश्ती(42), निवासी अहमद मंजिल झालरा खादिम मौहल्ला, थाना दरगाह, अजमेर को शहर में रात्रि में देखा गया है। जिस पर एसओजी टीम ने खादिम मौहल्ला व शहर के आंतरिक क्षैत्रों में खुफिया तौर पर सतत निगरानी शुरू की गई। बाद में मंगलवार सुबह 11.30 बजे खादिम मौहल्ला में एसओजी टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से वांछित अभियुक्त सैयद सलीम चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया।
गर्ग ने बताया कि वर्ष 1992 में तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक वृत उत्तर अजमेर हरिप्रसाद शर्मा ने इस आशय की रिपोर्ट पेश की थी कि अजमेर नगर में कुछ युवतियों के अश्लील फोटो खींच कर उन्हें बदनाम, उनका यौन-शोषण एवं उन्हें ब्लैकमेल किया गया है। उपरोक्त फोटो में मुल्जिमान सोहेल, नसीम उर्फ टार्जन व मोईजुल्ला उर्फ पुतन पहचान में आए थे। जांच में इन युवकों के अतिरिक्त इस गिरोह में ईसरत और अन्य भी थे। इन चित्रों को अजमेर कलर लैब में डवलप किया गया, उसके मालिक हरीश व टेकनीशियन पुरुषोतम उर्फ बबली ने इन फोटोज की अतिरिक्त प्रतियां बनाकर इन लड़कियों व लड़कों को ब्लैकमेल किया। इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तियों ने महिलाओं को ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया। उन्हें अपमानित कर व मारपीट कर मानहानि की है, आदि रिपोर्ट पर आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीआईडी(सीबी) जयपुर द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में मुल्जिमानों नसीम उर्फ टार्जन, परवेज अंसारी, कैलाश सोनी, फारूख चिश्ती, मोईजुल्ला उर्फ पुतन, ईसरत, हरीश तोलानी, पुरुषोतम उर्फ बबली, महेश लुधियानी, सैयद अनवर चिश्ती, भामसू भिश्ती उर्फ मेराडोना, जहूर चिश्ती, नफीस चिश्ती, इकबाल अजमेरी, सलीम चिश्ती, सैयद सोहिल गनी, सैयद जमीर हुसैन, अलमास महाराज के विरूद्ध विभिन्न धाराओं व 3 इन्डोेसमेंन्ट रिप्रेजेशन आफ वूमेन एक्ट में चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई थी।
वांछित अभियुक्त सलीम चिश्ती की गिरफ्तारी पर महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सलीम चिश्ती से गिरफ्तारी से पूर्व छिपने के स्थानों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उक्त अभियुक्त द्वारा बांग्लादेश की राजधानी ढाका व मुम्बई के भिण्डी बाजार में फरारी काटने की जानकारी प्राप्त हुई है। अभियुक्त से गहन पूछताछ जारी है। अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय में 4 जनवरी,12 को पेश किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:18 AM
एफवन में रेस नहीं कर पाएगा चंडोक, कार्तिकेयन को अभी नहीं मिली सीट

नई दिल्ली। भारतीय मोटर स्पोर्ट्स के प्रशंसकों के लिए यह बुरी खबर हो सकती है। करूण चंडोक ने घोषणा की है कि वह 2012 में फार्मूला वन रेस में भाग नहीं ले पाएगा जबकि नरेन कार्तिकेयन को भी सीट हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इस साल का फार्मूला वन सत्र दो महीने बाद शुरू होगा और केवल दो सीट ही बची हुई है। इनमें से एक हिस्पेनिया और दूसरी सीट विलियम्स की है जिसे हासिल करने के लिए कार्तिकेयन कोशिश कर रहे हैं। ये दोनों भारतीय ड्राइवर निराश हैं, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सकते, क्योंकि छोटी टीमों को बहुत अधिक वित्तीय मदद की जरूरत पड़ती है तथा चंडोक और कार्तिकेयन इसे मुहैया नहीं करा सकते हैं। पहली इंडियन ग्रां प्री के बाद स्थिति में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन लगता है कि दोनों भारतीय ड्राइवरों को 2012 का सत्र बाहर बैठकर ही गुजारना पड़ेगा। चंडोक इससे पहले लोटस के साथ था जिसे 2012 में कैटरहाम के नाम से जाना चाएगा। कार्तिकेयन 2011 सत्र में हिस्पेनिया से जुड़े थे। चंडोक ने तब केवल एक रेस जर्मन ग्रां प्री में भाग लिया था, लेकिन इंडियन ग्रां प्री को देखते हुए कार्तिकेयन को सत्र के दूसरे चरण में डेनियल रिकार्डो के स्थान पर सीट दे दी गई थी।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:18 AM
बोपन्ना के साथ अच्छे प्रदर्शन का यकीन : भूपति

चेन्नई। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने विश्वास जताया है कि एटीपी टूर पर नए जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन लंदन ओलिंपिक में उसके साथ खेलने की संभावना पर उन्होंने काफी संभलकर जवाब दिया। भूपति ने बोपन्ना के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यदि ओलिंपिक टीम में मेरा चयन होता है तो मैं बोपन्ना के साथ खेलूंगा, लेकिन यदि नहीं होता है तो हम टूर पर साथ खेल रहे हैं। हमारा ध्यान चेन्नई ओपन पर है और ओलिंपिक में अभी सात महीने बाकी है। डेविस कप भी साढ़े तीन महीने दूर है। उन्होंने कहा कि रोहन के साथ यह जोड़ी नई है। मेरे लिए यह सालाना हो गया है। मैं पिछले पांच साल में छह जोड़ीदार बना चुका हूं। मेरे लिए यह नई बात नहीं है। मैंने सभी के साथ कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि रोहन शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ी है और पिछले दो साल में साबित कर दिया है कि उच्च स्तर पर अच्छा खेल सकता है। मुझे इसमें कोई शक नहीं है और हमारा तालमेल भी बेहतरीन होगा।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:19 AM
सिडल ने पूरे किए 100 विकेट

सिडनी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने भारत के खिलाफ यहां चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मंगलवार को यहां तीन विकेट लेने के साथ ही 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। 27 वर्षीय सिडल ने उमेश यादव को ब्रैड हैडिन के हाथों कैच कराने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। सिडल ने भारतीय पारी में उमेश से पहले राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के विकेट भी झटके। उन्होंने 29वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट कॅरियर में 100 विकेट लेने वाले 34वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। सिडल ने अक्टूबर 2008 में भारत के खिलाफ मोहाली में अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत की थी। उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन पर छह विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 113 रन पर आठ विकेट है। सिडल एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा चार बार कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:21 AM
वैज्ञानिक अनुसंधान पर खर्च बढ़ाया जाए
प्रधानमंत्री ने की उद्योगपतियों से सहयोग की अपील

भुवनेश्वर। विज्ञान के क्षेत्र में भारत का ओहदा चीन द्वारा हथिया लिए जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वैज्ञानिक अनुसंधान पर खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के कम से कम दो प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिए और इसमें उद्योगों का अधिक योगदान होना चाहिए। यहां के आईआईटी परिसर में 99वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक संसाधनों का सवाल है, अनुसंधान और विकास पर सकल घरेलू उत्पाद का जो हिस्सा खर्च किया जाता है वह बहुत ही कम है। पिछले कुछ दशकों में विज्ञान के क्षेत्र में भारत की स्थिति में गिरावट आई है और चीन जैसे देशों ने हमें पीछे छोड़ दिया है। चीजें बदल रही हैं और हम अपनी उपलब्धियों पर संतुष्ट होकर नहीं बैठ सकते। हमें भारतीय विज्ञान का भाग्य बदलने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। डॉ. सिंह ने कहा कि 12वीं योजना अवधि के अंत तक अनुसंधान और विकास पर खर्च किया जाने वाला धन सकल घरेलू उत्पाद का दो प्रतिशत करने का लक्ष्य होना चाहिए, जो इस समय 0.9 प्रतिशत है। ऐसा तभी जो सकता है, जब उद्योग इस क्षेत्र में अपना योगदान बढ़ाएं। आज अनुसंधान और विकास के कुल खर्च का एक तिहाई उद्योग द्वारा दिया जाता है।

प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि सरकार सुपर कंप्यूटिंग में राष्ट्रीय क्षमता और सामर्थ्य निर्माण के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसे भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूरू द्वारा तकरीबन 5000 करोड़ रुपए की लागत से कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के थेनी में 1350 करोड़ रुपए की लागत से एक न्यूट्रिनो आब्जर्वेटरी स्थापित करने का भी प्रस्ताव है, ताकि ब्रह्मांड की रचना करने वाले मौलिक तत्वों का अध्ययन किया जा सके। सार्वजनिक धन से वित्त पोषित विज्ञान और अनुसंधान का व्यवहारिक अनुसंधान की बजाय बुनियादी अनुसंधान की तरफ ज्यादा ध्यान होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यवहारिक अनुसंधान के क्षेत्रों के लिए औद्योगिक धन जुटाना आसान है। अनुसंधान एवं विकास में इस तरह के वित्त पोषण को बढ़ावा देने और निजी-सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने के लिए कुछ सिद्धांत निर्धारित किए जाने चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा कि अनुसंधान से नई जानकारी मिलती है और हमें समाज के लाभ के लिए इस जानकारी का इस्तेमाल करते हुए नवाचार की जरूरत है। हमें नवाचार को व्यवहारिक सार्थकता देनी है, ताकि यह सिर्फ शाब्दिक खेल बनकर न रह जाए।
विज्ञान में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए साइंस कांग्रेस का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने परंपरागत रूप से पुरूषों के प्रभुत्व वाले इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर महिलाओं को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि देश का अग्नि प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम एक महिला वैज्ञानिक टेसी थामस की देन है और पिछले साल पहली बार तीन महिलाओं ने शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार जीता, जबकि 1958 से इस साल तक कुल 11 महिलाएं ही यह सम्मान हासिल कर पार्इं। हालांकि प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि देश में विज्ञान में पीएचडी करने वाली दो हजार महिलाओं में से 60 प्रतिशत बेरोजगार हैं और इसके पीछे मुख्य वजह नौकरी के अवसरों का अभाव है। उन्होंने वैज्ञानिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए और कोरापुत क्षेत्र के आदिवासियों को जैव विविधता के संरक्षण और वातावरण के अनुकूल खेती की प्रणालियां विकसित करने के लिए सम्मानित किया।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:24 AM
भारत के कागज़ी शेर, सस्ते में हुए ढेर
मेहमान टीम 191 पर आलआउट, आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

सिडनी। जेम्स पैटिंसन (43 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन से भारत को सस्ते में समेटने के बाद रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क की नाबाद धैर्यपूर्ण पारियों से आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन मंगलवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा। पैटिंसन ने जहां 100वें टेस्ट की मेजबानी कर रहे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के मजबूत शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया वहीं बेन हिल्फेन्हास (51 रन पर तीन विकेट) ने आठ गेंद के अंदर तीन विकेट चटकाकर निचले क्रम का सफाया किया, जिससे टीम इंडिया 59.3 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। भारत के अंतिम तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। पीटर सिडल ने भी 55 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। भारत की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 57 रन की पारी खेली जबकि सचिन तेंदुलकर ने लय में खेलते हुए 41 रन बनाए , लेकिन वह एक बार फिर 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक के इंतजार को खत्म करने में विफल रहे। धोनी अगर सातवें विकेट के लिए आर अश्विन (20) के साथ 54 रन की साझेदारी नहीं करते तो भारत की हालत और खराब हो सकती थी। आस्ट्रेलिया ने इसके बाद जहीर खान (26 रन पर तीन विकेट) के शुरुआती झटकों से उबरते हुए तीन विकेट पर 116 रन बनाए। कप्तान क्लार्क 47 जबकि अनुभवी पोंटिंग 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों चौथे विकेट के लिए अब तक 79 रन जोड़ चुके हैं। आस्ट्रेलिया अब भारत से केवल 75 रन पीछे है। जहीर को हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। उमेश यादव और इशांत शर्मा ने कुछ मौके बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जहीर ने आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में ही सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (8) और शॉन मार्श को पवेलियन भेज दिया जबकि बाद में एड कोवान (16) की पारी का भी अंत किया। वार्नर ने जहीर की दूसरी ही गेंद को चार रन के लिए भेजा और फिर चार रन दौड़कर भी लिए, लेकिन वह इसी ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप में खड़े वीवीएस लक्ष्मण की ओर गई, लेकिन वह इसे नहीं लपक पाए। गेंद उनके हाथ से टकराकर हवा में उठ गई और पहली स्लिप में चौकस खड़े तेंदुलकर ने इसे थाम लिया। जहीर ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर मार्श को भी दूसरी स्लिप में लक्ष्मण के हाथों कैच कराया, लेकिन रिकी पोंटिंग ने उन्हें हैट्रिक लेने से रोक दिया। जहीर ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज कोवान को भी पगबाधा आउट किया, लेकिन पोंटिंग और क्लार्क ने पारी को संभाल लिया। इससे पहले धोनी ने खिली धूप के बीच सुबह बिना हिचक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन एससीजी की घसियाली पिच पर तेंदुलकर और धोनी को छोड़कर मेहमान टीम के अन्य बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा। पहले सत्र में भारत ने सिर्फ 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। पैटिंसन ने शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए गौतम गंभीर (0), सहवाग (30), लक्ष्मण (2) और तेंदुलकर को पवेलियन भेजा।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:27 AM
राहुल के मिशन 2012 को धार देंगी प्रियंका, उत्तर प्रदेश में करेंगी चुनाव प्रचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी चार से 28 फरवरी तक सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को मिशन 2012 का नाम दे चुके कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की मदद के लिए प्रचार अभियान में उनकी बहन प्रियंका वाड्रा भी उतरेंगी।
प्रियंका अब तक कांग्रेस अध्यक्ष और अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और भाई राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में प्रचार की कमान संभालती आई हैं। यह पहला मौका होगा जब वह उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी।
लोकसभा के पिछले चुनाव में उन्होंने बाराबंकी में चुनावी सभा को संबोधित किया था, जहां से कभी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के करीबी नौकरशाह रहे पी. एल. पुनिया चुनाव जीते थे। प्रियंका ने लोकसभा के लिए 1999 में रायबरेली सीट से भी गांधी-नेहरूपरिवार के सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अरूण नेहरूके खिलाफ भी प्रचार किया था। प्रियंका की एक सभा नेहरू के हार का कारण बनी थी। उस सभा में उन्होंने कहा था कि आपने उस व्यक्ति को क्षेत्र में आने कैसे दिया, जिसने मेरे पिता के साथ धोखा किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र और पार्टी महासचिव राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश में चुनाव की पूरी कमान सौंप दी है। पार्टी राज्य में 22 साल बाद चुनाव के बाद सत्ता में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रही है। सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से अब तक खुद को अलग रखा है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार उन्होंने प्रियंका को प्रचार अभियान में लगने को कहा है। प्रियंका रायबरेली और अमेठी में काफी लोकप्रिय हैं। वैसे कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों में फिल्म से जुडे गोविंदा, सांसद राज बब्बर, नगमा के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उतारेगी।
कांग्रेस सूत्रों ने यहां कहा कि अब तक रायबरेली और अमेठी तक ही खुद को सीमित रखने वाली प्रियंका ने अन्य चुनाव क्षेत्रों में भी प्रचार के लिए आने पर अपनी सहमति दे दी है। वह प्रचार में राहुल गांधी की पूरी मदद करेंगी। पार्टी ने अपने चालीस स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग को दी है, जिसमें प्रियंका को भी रखा गया है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रियंका ने भाजपा सांसद वरूण गांधी के संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में रैली करने से मना कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी ने भी अपनी चाची और भाजपा सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र आंवला से खुद को अलग रखा है। राहुल पांच दिन के जन संपर्क अभियान में निकले और सभा को संबोधित किया। कांग्रेस 27 जनवरी को राजधानी लखनऊ में बड़ी रैली करेगी, जिसमें संभवत: पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी। राज्य में पार्टी नेताओं ने उन्हें रैली को संबोधित करने का आग्रह किया था। दूसरी पार्टी से कांग्रेस में आए लोगों को टिकट देने और वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के बावजूद सोनिया गांधी ने प्रत्याशियों के चयन में भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:28 AM
पांच गैर कांग्रेसी पार्टियां बनाएंगी मोर्चा

इंफाल। जनता दल (यू) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित पांच गैर कांग्रेस दलों ने मणिपुर में 28 जनवरी को होने वाले विधनसभा चुनाव के लिए एक जन लोकतांत्रिक मोर्चा ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (पीडीएफ) का गठन किया है। मोर्चे में शामिल दलों में मणिपुर पीपुल्स पार्टी, नेशनल कांग्रेस पार्टी, जनता दल युनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और माकपा हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा के पहले दौर के लिए पीडीएफ के 30 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए मणिपुर पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष निमईचंद लुवांग ने बताया कि उनकी पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एनसीपी नौ पर, जद-यू पांच पर और माकपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा पीडीएफ वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता एम. नारा को वांगजिंग तेंथा चुनाव क्षेत्र में और भाजपा उम्मीदवार इंदिरा देवी को थौबल सीट पर समर्थन देगी।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:28 AM
सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इंफाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव को देखते हुए अर्द्धसैनिक बलों के लगभग 350 दस्ते तैनात किए जाएंगे। इनमें प्रदेश के सुरक्षा बलों के दस्ते भी शामिल हैं। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. सी. लामकुंग ने संवाददाताओं को बताया कि 10 जनवरी तक प्रदेश में अर्द्धसैनिक बलों के लगभग 200 दस्ते पहुंच जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के सशस्त्र पुलिस बल को भी चुनाव के दौरान तैनात किया जाएगा। लामकुंग ने बताया कि 28 जनवरी को होने वाले मतदान के दौरान लगभग 13,000 चुनावकर्मियों की सेवा ली जाएगी। केंद्र से आए आयकर विभाग के लगभग 50 कर्मचारी प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का लेखा-जोखा रखेंगे।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:30 AM
कालिस, पीटरसन के शतक से दक्षिण अफ्रीका बडे स्कोर की ओर

केपटाउन। जैक्स कालिस और अल्विरो पीटरसन के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मजबूत शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट पर 347 रन बना लिए हैं। अपना 150वां टेस्ट खेल रहे कालिस 159 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने पीटरसन (109) के साथ तीसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़े जो श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड है। कालिस 150 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए। कालिस ने अपना शतक 114 गेंद में 17 चौकों की मदद से पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 215 गेंद का सामना करके 21 चौके और एक छक्का जड़ा। कालिस का यह 41वां टेस्ट शतक है और श्रीलंका के खिलाफ पहला भी। टेस्ट खेलने वाले सभी नौ देशों के खिलाफ शतक जड़ने वाले वह गैरी कर्स्टन के बाद दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए। पीटरसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला को तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने पवेलियन भेजा जो घायल दिलहारा फर्नांडो की जगह खेल रहे थे!

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:31 AM
मदनी को नहीं मिली जमानत

जयपुर, अहमदाबाद और बेंगलूरू धमाकों का है आरोपी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बेंगलूरू, अहमदाबाद और जयपुर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी अब्दुल नसीर मदनी की जमानत याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम और न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर की पीठ ने कर्नाटक सरकार को निर्देश दिया कि वह केरल में पीपुल्स डेमोक्रटिक पार्टी के संस्थापक मदनी का बेंगलूरू की कोट्टाक्कल आर्य वैद्य शाला में इलाज कराएं। शीर्ष अदालत ने वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार द्वारा मदनी के लिए दायर की गई अंतरिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए आरोपी को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए। कुमार ने याचिका दायर कर मदनी को अंतरिम जमानत दिए जाने का आग्रह किया था, ताकि केरल के मालापुरम जिले में स्थित कोट्टाकल आर्य वैद्यशाला में उनके मुवक्किल का इलाज हो सके। अधिवक्ता ने आग्रह किया कि मदनी को जमानत दी जाए, क्योंकि उनके मुवक्किल को झूठा फंसाया गया है। उन्होंने कोयंबटूर बम विस्फोट में साढ़े नौ साल तक जेल में रखे जाने के बाद बरी होने को मदनी की बेगुनाही का सबूत बताया। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी जिसकी एक टांग नहीं है और जो रीढ़ की हड्डी की गंभीर समस्याओं तथा सम्बंधित लक्षणों से ग्रस्त है, वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए खतरा नहीं है। मदनी के वकील कुमार के तर्क हालांकि न्यायालय को प्रभावित करने में विफल रहे। न्यायालय ने कहा कि हल्के अंदाज में हम कह सकते हैं कि लोग शारीरिक रूप से ही कुछ करें यह कोई जरूरी नहीं है, वे एक जगह बैठे-बैठे ही बहुत कुछ कर सकते हैं।
कर्नाटक की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एम.एन. कृष्णमणि और स्थाई वकील अनिता शेनोय ने मदनी के जमानत और केरल में उपचार के आग्रह का यह कहकर जमकर विरोध किया कि आरोपी कई मामलों में संलिप्त था और सुरक्षा के लिए खतरा है। कृष्णमणि ने उल्लेख किया कि आरोपी को कोट्टाकल आयुर्वेदिक उपचार के लिए केरल जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह बेंगलूरू और देश के अन्य भागों में भी मौजूद है। इस पर पीठ ने कृष्णमणि के बयान को दर्ज किया और निर्देश दिया कि आरोपी को बेंगलूरू कोट्टाकल आर्य वैद्य शाला में हर आवश्यक उपचार मुहैया कराया जाए। पीठ ने हालांकि आरोपी को परिस्थितिकी परिवर्तन पर अंतरिम जमानत के लिए शीर्ष अदालत से आग्रह करने की छूट प्रदान कर दी। इससे पूर्व मदनी की जमानत याचिका न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू और न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा ने मुद्दे पर अपने बीच मतभेद के चलते एक अन्य पीठ के गठन के लिए प्रधान न्यायाधीश एस.एच. कपाड़िया को भेज दी थी। न्यायमूर्ति काटजू जहां मदनी को जमानत देने के पक्ष में थे, वहीं न्यायमूर्ति मिश्रा ने राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित गंभीर आरोपों के चलते इसका कड़ा विरोध किया था।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:33 AM
गौ-वंश वध प्रतिबंध संशोधन विधेयक को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी

भोपाल। बहुप्रतीक्षित मध्यप्रदेश गौ-वंश वध प्रतिशेध (संशोधन) विधेयक 2010 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अधिनियम का राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है। राज्य सरकार ने गौ-वंश के संरक्षण और संवर्द्धन की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश गो-वंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की कमियों को दूर करने और कठिनाइयों का निराकरण कर विभिन्न उपबंधों को सख्त बनाने के लिए वर्ष 2010 में संशोधन विधेयक पारित कर विधानसभा में पारित कराया था। संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद प्रदेश में गौ-वंश वध के आरोपियों को अपने खिलाफ होने वाले अभियोजन को गलत प्रमाणित करना होगा। इसी तरह अब गौ-वंश वध अपराध पर तीन वर्ष की सजा और 10 हजार रुपए के जुर्माने की जगह सात वर्ष की सजा और न्यूनतम 5000 रुपए के जुर्माने के साथ न्यायालय द्वारा राशि निर्धरित करने का प्रावधान है। अब गौ-वंश के अवैध परिवहन में संलग्न वाहन के मालिक को भी आपराधिक प्रकरण के दायरे में लाया जा सकेगा। इसके अलावा गौ-वंश के वध का प्रतिषेध के अंतर्गत यह प्रावधान भी शामिल किया गया है कि कोई भी व्यक्ति, किन्हीं भी साधनों से, किसी गौ-वंश का न तो वध करेगा, न वध करवाएगा और न तो उन्हें वध के लिए देगा और न ही उन्हें वध के लिए दिलवाएगा।
संशोधित अधिनियम में गौ-वंश को खिलाने-पिलाने और उनके पोषण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का प्रावधान भी शामिल किया गया है। संशोधित विधेयक की एक अन्य विशेषता गौ-वंश के अवैध परिवहन के सम्बंध में हेड कास्टेबल की पद श्रेणी में से कोई पुलिस अधिकारी या सक्षम अधिकारी द्वारा प्राधिकृत कर्मी प्रवेश निरीक्षण, तलाशी, अभिग्रहण, न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए पात्र होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने संशोधन विधेयक को 3 सितम्बर, 2010 को गृह मंत्रालय भारत सरकार को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा था। संशोधन विधेयक पर राष्ट्रपति की मंजूरी 22 दिसम्बर, 2011 को प्राप्त हुई। इसके बाद संशोधित विधेयक को 31 दिसम्बर, 2011 के मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित कर दिया गया है। अब राज्य सरकार अधिसूचना द्वारा संशेधित विधेयक को प्रभाव में लाने की कार्रवाई करेगी।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:34 AM
ईरानी सेना ने अमेरिका को चेताया

तेहरान। ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अताउल्लाह सालेही ने आज कहा कि वर्तमान समय में पश्चिम एशिया में तैनात अमेरिकी विमानवाही पोत को फारस की खाड़ी स्थित अपने अड्डे पर दोबारा नहीं लौटना चाहिए तथा इसके बाद यह चेतावनी दोहराई नहीं जाएगी। सशस्त्र बलों की वेबसाइट के अनुसार ब्रिगेडियर जनरल सालेही ने कहा कि हम सलाह देने के साथ ही इस बात पर जोर देते हैं कि युद्धपोत को फारस की खाड़ी में पूर्व के अड्डे पर नहीं लौटना चाहिए। हमारा अपनी चेतावनी को दोहराने का इरादा नहीं है और हम केवल एक बार ही चेतावनी देते हैं। यह चेतावनी फारस की खाड़ी के प्रवेश द्वार पर ईरानी नौसेना द्वारा 10 दिन का सैन्य अभ्यास पूरा करने के मात्र एक दिन बाद ही आई है, जिसके दौरान युद्धपोतों को डुबोने के लिए तैयार किए गए तीन प्रक्षेपास्त्रों के परीक्षण किए गए। सालेही ने यह बात अमेरिकी नौसेना के सबसे बड़े पोत यूएसएस जॉन सी स्टेनिस का उल्लेख करते हुए कही।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:35 AM
लोकपाल पर सभी राजनीतिक दलों से हो बातचीत
ममता ने आम राय बनाने की वकालत की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र को लोकपाल विधेयक पर कोई भी सर्वसम्मति बनाने से पहले सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए। ममता इसके साथ ही इस मांग पर कायम रहीं कि यह राज्यों पर छोड़ दिया जाना चाहिए कि लोकायुक्तों के गठन के लिए वे किस माडल का चुनाव करते हैं। उन्होंने यहां स्थित राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि हमारा मानना है कि लोकपाल आमराय के आधार पर बनाया जाना चाहिए और केंद्र को इस सम्बंध में सभी दलों से बात करनी चाहिए। सभी दल लोकपाल का समर्थन करते हैं, लेकिन यह राज्यों पर छोड़ दिया जाना चाहिए कि वे लोकायुक्तों के लिए कौन सा माडल चुनते हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया तो सरकार ने बताया कि लोकायुक्तों पर तृणमूल कांग्रेस के विचारों को शामिल करने के लिए उचित संशोधन लाया जाएगा। ममता ने कहा कि विधेयक में लोकायुक्तों के गठन का विकल्प राज्यों के समक्ष खुला रखा गया था, लेकिन यह उस माडल पर हो, जिसका निर्धारण केंद्र द्वारा किया जाए।
ममता ने लोकपाल गतिरोध पर कहा कि लोकसभा में हमने कहा कि हम संघीय ढांचे को नष्ट नहीं करते। उन्होंने कांग्रेस के साथ समझौता होने के बारे में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ समझौता किया। उन लोगों के लिए मैं कहना चाहती हूं कि ममता बनर्जी जिस तरीके की पारदर्शी राजनीति करती है वैसा कुछ ही लोग करते हैं। लोकायुक्त पर उनकी पार्टी का रुख सभी राज्यों का रुख है। वह संप्रग सरकार को गिराने के पक्ष में नहीं है, लेकिन वह उन मुद्दों पर बोलना जारी रखेंगी जिससे आम आदमी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि हमने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जैसे कुछ मुद्दों पर केंद्र सरकार की कुछ नीतियों पर आपत्ति जताई। करीब 50 करोड़ लोग खुदरा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:36 AM
चिदंबरम ने तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया

पुडुचेरी। चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों को सभी सहायता देने का आश्वासन देते हुए गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि जल्द ही एक केंद्रीय दल पुडुचेरी और तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मौके पर जाकर इस आपदा के कारण हुई क्षति का आकलन करेगा। चिदंबरम ने इस केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने के बाद मुर्तिकुप्पम तटीय गांव में संवाददाताओं से कहा कि इस दल को एक-दो दिन में ही पुडुचेरी के तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए भेजा जाएगा। यहां पर सात लोगों की तूफान से मौत हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पुडुचेरी सरकार द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के मुताबिक 17012 हेक्टेयर धान के खेत और नारियल, केला और ईख की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा अस्सी हजार झोपड़ियों और 124 बिजली के ट्रांसफामरों को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि नए ढांचे का निर्माण किया जा रहा है और चरणबद्ध तरीके से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:37 AM
प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी और उसकी पत्नी को जेल

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के एक पूर्व अधिकारी और उसकी पत्नी के डलहौजी में एक होटल तथा आय के ज्ञात स्रोतों से करीब तीन गुना अधिक सम्पत्ति का पता चलने पर दोनों को तीन-तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश पी. एस. तेजी ने प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व सहायक निदेशक 67 वर्षीय डी. एल. वैद्य को भ्रष्टाचार निरोधक कानून का उल्लंघन करते हुए वर्ष 1987 से 1995 के बीच अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति जुटाने के लिए तीन वर्ष जेल की सजा सुनाई। वैद्य की पत्नी 63 वर्षीय कमलेश वैद्य को सरकारी मुलाजिम अपने पति को आपराधिक कदाचार में सहयोग करने के लिए यही सजा सुनाई गई। दोनों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। सीबीआई के अनुसार वैद्य ने वर्ष 1971 में सहायक प्रवर्तन अधिकारी के रूप में प्रवर्तन निदेशालय में अपनी नौकरी शुरू की और उन्हें वर्ष 1976 में प्रवर्तन अधिकारी के रूप में पदोन्नत कर दिया गया। इसके बाद उन्हें जून 1987 में एक बार फिर पदोन्नति मिली और वह मुख्य प्रवर्तन अधिकारी बन गए। सीबीआई ने कहा कि वर्ष 1994 में वैद्य को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति मिल गई और वह मई 1995 तक दिल्ली परिक्षेत्र में ही रहे। वैद्य ने अपनी अधिकतर सम्पत्ति 1987 से वर्ष 1995 के बीच ही अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम से अर्जित की। वैद्य ने अपनी अवैध कमाई को अपनी पत्नी की आय के साथ मिला दिया।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:38 AM
कोलकाता में खेलेंगे काफू और मालदिनी

कोलकाता। भारतीय फुटबॉल का मक्का कोलकाता में एक बार फिर दुनिया के नामचीन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा जब 23 जनवरी को साल्टलेक स्टेडियम में दो बार के विश्व कप विजेता काफू की कप्तानी वाली टीम ड्रीम भारतीय एकादश से भिड़ेगी। ब्राजील के 71 वर्षीय काफू सुपरस्टार्स एकादश का हिस्सा होंगे। इसमें ब्राजील के रोनाल्डो भी खेलेंगे। टीम में 1998 विश्व कप विजेता फ्रांसीसी टीम के सदस्य मार्शेल डैसेली और इटली के महान डिफेंडर पाओलो मालदिनी भी होंगे। टीम के कोच हॉलैंड के पूर्व सुपरस्टार रूड गुलिट होंगे। आयोजकों के अनुसार फुटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा चुनी गई टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया होंगे। टीम में महान फारवर्ड आई एम विजयन भी होंगे। श्याम थापा कोच होंगे, जिनकी टीम में जो पाल अंचेरी, ब्रूनो कोउटिन्हो भी शामिल हैं। 120000 की क्षमता वाले स्टेडियम में टिकट दर 300 से 500 रुपए रखी गई है। मैच के बारे में और जानकारी छह जनवरी को दी जाएगी। इससे पहले पेले, डिएगो माराडोना, ओलिवर कान और लियोनेल मेसी जैसे सितारे कोलकाता आ चुके हैं।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:39 AM
हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस पहनाती है माला

रांची। रांची में मोटर साइकिल सवारों के हेलमेट पहनने के बजाय जुर्माना देने में दिलचिस्पी लेने से निराश पुलिस ने इस समस्या से निजात पाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है। पुलिस अब हेलमेट नहीं पहनने वालों के अंतश्चेतना को झकझोरने के लिए माला पहना रही है। पुलिस अधीक्षक आर. के. प्रसाद ने कहा कि जुर्माने का असर नहीं होता देख हमने उल्लंघनकर्ताओं को माला पहनाना शुरू कर दिया है, हमें उम्मीद है कि ऐसे बर्ताव से यातायात उल्लंघनकर्ताओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी और वे भविष्य में कभी भी हेलमेट पहनना नहीं भूलेंगे। यातायात पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहनने मोटरसाकिल सवार करने वालों को माला पहनाने के लिए रोकते हैं और उनसे हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने का अनुरोध करते हैं। प्रसाद ने कहा कि चूंकि यह नवीनतम बर्ताव कैमराकर्मियों के सामने होता है, और चीजें अखबारों में प्रकाशित होगी एवं टीवी चैनलों पर दिखाई जाएगी हम आशा करते हैं वे भविष्य में हेलमेट पहनेंगे।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:40 AM
ओडिशा के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की : प्रधानमंत्री

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ओडिशा के प्रति केंद्र का रुख सहयोगपूर्ण और सहानुभूतिपूर्ण रहा है और उसने राज्य के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं के एक चुनिंदा समूह के साथ संवाद के दौरान यह बात कही। एक अन्य पार्टी नेता पी. हरिचंदन के अनुसार डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र ने ओडिशा के साथ कभी नाइंसाफी नहीं की। बल्कि वह तो राज्य के प्रति सहयोगकारी रहा है। राज्य में नवीन पटनायक सरकार के खिलाफ केंद्रीय धनराशि के दुरूपयोग संबंधी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में जो कुछ हो रहा है उन्हें हर बात की जानकारी है। हरिचंदन ने कहा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं को मनरेगा सहित अन्य केंद्र के प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर उचित निगरानी करने की सलाह दी। उनके अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि आरोप साबित हुए तो उपयुक्त समय पर कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:41 AM
कांग्रेस को कर्नाटक में समय से पहले चुनाव की उम्मीद

बेंगलूरू। कर्नाटक में इस साल समय पूर्व चुनाव की उम्मीद जताते हुए विपक्षी कांग्रेस ने कहा है कि वह मार्च के अंत तक 150 विधानसभा क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशियों की पहचान का काम पूरा कर लेगी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक अपने काम में लगे हुए हैं। हमारी प्रत्याशियों की पहचान की प्रक्रिया भी चल रही है। हम कुल 224 में से 150 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष ध्यान दे रहे हैं। परमेश्वर ने पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और राज्य भाजपा इकाई प्रमुख के.एस. ईश्वरप्पा के बीच दरार आने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा में विवाद के संदर्भ में कहा कि अगर आप करीब से वर्तमान राजनीतिक गतिविधियां देखेंगे तो उससे यह स्पष्ट है कि 2012 में चुनाव निश्चित हैं। कांग्रेस के कर्नाटक विधानसभा में 71 सदस्य हैं और वैसे विधानसभा चुनाव अगले साल के मध्य में होने हैं। परमेश्वर ने यह भी कहा कि वह और कर्नाटक के प्रभारी एआईसीसी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, विधानसभा और विधानपरिषद में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और मोताम्मा नौ जनवरी से पांच जिलों का दौरा करेंगे।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:41 AM
आत्मघाती हमले में पांच मरे

काबुल। दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार शहर में आज एक मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने हमले में चार नागरिकों और एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। कंधार के प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अबुल रज्जाक ने बताया कि इस हमले में 16 लोग घायल भी हुए हैं। इसमें तीन पुलिस अधिकारी और छह बच्चे शामिल हैं। हमलावर ने पुलिस नाके पर खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। कंधार शहर के मीरवाइज अस्पताल के चिकित्सक कमाल शाह ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। नाटो ने मंगलवार को बताया कि देश के दक्षिणी हिस्से में सड़क किनारे रखे एक बम के फटने से उसकी सेवा के एक सदस्य की मौत हो गई। वक्तव्य में बताया गया कि यह मौत सोमवार को हुई। उसने सैनिक की राष्ट्रीयता या विस्फोट कहां हुआ, इसके बारे में और ब्योरा नहीं दिया।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:46 AM
भारत की जल विद्युत परियोजना पर पाक ने फिर खड़ा किया विवाद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर भारत की जम्मू-कश्मीर में सिंधु नदी तीसरी जल परियोजना पर विवाद खड़ा करके इसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण में जाने की धमकी दी है।
पाकिस्तान सरकार ने ताजा विवाद सिंधु नदी पर भारत की 45 मेगावाट की निमू-बाजगो जलविद्युत परियोजना पर खड़ा किया है। देश के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण में चुनौती देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में जल एवं ऊर्जा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि परियोजना के निर्माण के अलावा भारत को इस परियोजना में कार्बन उत्सर्जन पर रोक लगाने की एवज में धनराशि देने की संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के निर्णय को भी चुनौती दी जाएगी। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने पाकिस्तान की स्वीकृति के बगैर ही भारत को कार्बन क्रेडिट दी है, जबकि ऐसा किया जाना अनिवार्य है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि जलसंसाधन सम्बन्धी मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार कमाल मजीदुल्ला हॉलैंड स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण में मामले को ले जाने के लिए इस मामले के विशेषज्ञ वकीलो की टीम की तलाश कर रहे हैं। जल एवं ऊर्जा विकास प्राधिकरण के सचिव मुहम्मद इम्तियाज तजावर ने इस परियोजना के निर्माण को चुनौती देने में विलंब के लिए सिंधु नदी के पूर्व आयुक्त जमात अली शाह को दोषी ठहराया है। प्राधिकरण की जांच में पता लगा कि शाह ने इस मुद्दे को न्यायाधिकरण और एक तटस्थ विशेषज्ञ के समक्ष ले जाने का मौका गंवा दिया। एक अन्य सूत्र ने कहा कि तजावर की पूरी रिपोर्ट में कार्बन क्रेडिट से जुड़ा कोई भी दस्तावेजी प्रमाण नहीं है। सूत्र ने कहा कि तजावर यह बताने में नाकाम रहे कि मंजूरी देना तो दूर, जब पाकिस्तान ने सीमा पार पर्यावरण प्रभाव आकलन रिपोर्ट को देखा ही नहीं, तो भारत कार्बन केडिट लेने में कैसे सफल हो गया।
जांच रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान को इस परियोजना की जानकारी 2002 में मिली, उसने भारत से बार-बार इसका ब्यौरा देने और उसे इसके एजेंडे में शामिल करने को कहा, लेकिन भारत ने दिसंबर 2006 तक इसका कोई जवाब नहीं दिया। पाकिस्तानी टीम ने जांच के दौरान पाया कि बांध निर्माण का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है तथा अगस्त 2012 में इसका उद्घाटन किए जाने की संभावना है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को न्यायाधिकरण में इस मामले में अपनी दावेदारी साबित करने में छह माह लग जाएंगे, तब तक भारत यह बांध बना लेगा। पाकिस्तान इससे पहले भी भारत के दो बांधों को अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण में चुनौती दे चुका है। पहली बार वह कश्मीर में चेनाब बागलीहार बांध को तथा दूसरी बार कश्मीर के ही गुरेज में नीलम नदी पर किशनगंगा बांध को न्यायाधिकरण में चुनौती दे चुका है। साढ़े चार सौ मेगावाट की बागलीहार परियोजना में पाकिस्तान मुंह की खा चुका है तथा किशनगंगा पर अभी अंतिम फैसले का इंतजार है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:47 AM
भारत-पाक में युद्ध नहीं होना चाहिए-थरूर

लाहौर ! पूर्व विदेश मंत्री एवं सांसद शशि थरूर ने कहा है कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए और दोनों देशों की जनता शांति चाहती है। जियो न्यूज ने आज बताया कि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा थरूर के साथ लाहौर पहुंचे हैं। उन्होंने जियो न्यूज से बातचीत में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की जनता शांति चाहती है, वहीं उनकी पत्नी ने भी इस मौके पर कहा कि वह कश्मीरी है और वह लाहौर की रहने वाली है। थरूर ने अप्रत्यक्ष व्यापार में कर वृद्धि को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यक्ष व्यापार का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीधा व्यापार होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:48 AM
ताउम्र नहीं भूल पाऊंगा सचिन को आउट करना : पैटिंसन

सिडनी। आस्ट्रेलियाई आक्रमण की सनसनी जेम्स पैटिंसन ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का कीमती विकेट उन्हें भाग्य से मिला, लेकिन वह इसे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। तेंदुलकर को 41 रन पर आउट करने वाले पैटिंसन ने कहा कि यह विकेट बहुत खास था। भाग्य सचिन के साथ नहीं था, क्योंकि गेंद काफी बाहर जा रही थी। उन्होंने कहा कि यदि आप पर्याप्त दबाव बनाते हो तो यह किसी के साथ भी हो सकता है। ऐसा लग रहा था कि वह ड्राइव करना चाहते थे और उन्हें लगा कि वह इसे ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने गली और स्लिप पर फ्लिक किए। आप समझते हो कि यह बहुत अच्छी गेंद है, लेकिन उस पर वह चौका जड़ देते हैं। जिस तरह से वह रक्षात्मक शाट खेल रहे थे उससे आपको लगता है कि उनको आउट करना मुश्किल है, लेकिन यदि आप अच्छी गेंदबाजी करते तो प्रत्येक बल्लेबाज को आउट कर सकते हो।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 02:48 AM
आस्ट्रेलिया में मिली विश्व की पहली वर्णसंकर शार्क

मेलबर्न। समुद्री जीव विज्ञानियों ने आस्ट्रेलियाई जलक्षेत्र में विश्व की पहली वर्णसंकर शार्क मछलियां खोज निकाली हैं। हेराल्ड सन की रिपोर्ट के मुताबिक अनुसंधानकर्ताओं ने क्वींसलैंड से लेकर न्यू साउथवेल्स तक ऐसी 57 शार्क्स का पता लगाया, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे सामान्य ब्लैकटिप शार्क और आस्ट्रेलियन ब्लैकटिप शार्क के बीच निषेचन से पैदा हुई हैं। ये दोनों संबंधी, लेकिन आनुवंशिक तौर पर अलग-अलग प्रजातियां हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि दो प्रजातियों के बीच निषेचन प्रक्रिया से पता चलता है कि जीव-जन्तु खुद को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल ढाल रहे हैं और वर्णसंकर विशेषता मछलियों को अधिक मजबूत बना सकती है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 05:56 PM
अब अपनी भाषा में पूछिए अमेरिकी विदेश विभाग से सवाल

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग ने जन कूटनीति को बढ़ाने के प्रयासों के तहत माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के जरिए वैश्विक स्तर पर लोगों के सवाल लेने का फैसला किया है। इसके तहत लोग हिंदी और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में सवाल पूछ सकेंगे। विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत से विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड लोगों के सवालों का जवाब देंगी। इन सवालों का चयन विभाग के 10 अधिकारी ट्विटर पर विभिन्न भाषाओं में पूछे गए सवालों में से करेंगे। बयान में कहा गया है, ‘विदेश विभाग से अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फारसी, फ्रांसीसी, हिंदी, पुर्तगाली, रूसी, स्पैनिश और उर्दू भाषाओं में सवाल पूछे जा सकेंगे। चयनित सवालों के जवाब विदेश विभाग की नियमित प्रेस वार्ता में दिए जाएंगे। अमेरिकी विदेश विभाग जन कूटनीति की अपनी पहल इसी महीने से शुरू कर रहा है। माना जा रहा है कि अमेरिकी प्रशासन दुनिया में अपनी कूटनीति को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाने जा रहा है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 05:58 PM
बम विस्फोटों में छह लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में आज हुए दो बम विस्फोटों में छह लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में एक व्यावसायिक परिसर में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। विस्फोट अरबाब रोड स्थित एक भवन में हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आॅपरेशंस) ताहिर अयूब ने मीडिया को बताया कि विस्फोट मोटरसाइकिल में छुपाए गए बम में हुआ। विस्फोट से आसपास के भवनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और करीब 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। खैबर कबाइली इलाके में लांदी कोटला इलाके में एक बाजार में रिमोट कंट्रोल के जरिए किए गए एक अन्य बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। अधिकारियों ने पेशावर में अलर्ट घोषित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 06:01 PM
आज की तारीख में कोई नहीं जानता मुझे : सिकंदर खेर

मुंबई ! जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर के पुत्र सिकंदर खेर फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाने के लिए खासा संघर्ष कर रहे हैं। सिकंदर की अब तक की तीन फिल्में ‘समर 2007’, ‘वुडस्टॉक विला’ और ‘खेलें हम जी जान से’ बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं, पर बार-बार की असफलता के बाद भी सिकंदर एक सफल अभिनेता बनने का ख्वाब संजोए हुए हैं।

उन्होंने से कहा, ‘‘मैंने जो फिल्में कीं, उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया, इसलिए लोग मुझे नहीं जानते। हो सकता है, जब मैं कोई हिट फिल्म दे दूं, तो लोग मुझे पहचानने लगें। पहले लोगों को मुझे जानने दीजिए, मुझे पहचान मिल जाए, उसके बाद मेरा काम समझा जाएगा। यह धीरे-धीरे होगा । जहां तक आज की बात है, सिकंदर खेर को कोई नहीं जानता।’’

सिकंदर अपनी तीनों फिल्मों की असफलताओं से जरा भी विचलित नहीं हैं और अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर खासे उत्साहित हैं। उनका पूरा ध्यान अब अपनी आने वाली फिल्म ‘प्लेयर्स’ की ओर है। अब्बास-मस्तान की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सिकंदर अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, बिपाशा बसु, बॉबी देओल और नील नितिन मुकेश के साथ नजर आएंगे। ‘प्लेयर्स’ इस शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 06:26 PM
इंतकाम से भरी 'पति, पत्नी और डॉक्टर की कहानी'

तुतिकोरिन ! तमिलनाडु में अपनी गर्भवर्ती पत्नी की मौत हो जाने पर एक व्यक्ति ने इलाज कर रही महिला चिकित्सक को मार डाला। व्यक्ति का आरोप है कि महिला डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हुई। पुलिस के अनुसार छह माह से गर्भवती महिला को 30 दिसंबर को दर्द की शिकायत होने पर क्लीनिक लाया गया था, जहां उसकी हालत और गंभीर हो गई। किसी अन्य अस्पताल में ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

अपनी पत्नी की मौत से आहत पति गुस्से में दो जनवरी की सुबह महिला डॉकटर के क्लीनिक पर पहुंचा और उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसके साथ आये तीन अन्य साथी क्लीनिक के बाहर ही उसका इंतजार करते रहे। इस हादसे के बाद सरकारी और निजी चिकित्सकों ने धरना दिया और पुलिस ने हत्याभिुयक्तों को हिरासत में ले लिया। तमिलनाडु सरकारी चिकित्सक संघ ने आज राज्य व्यापी हड़ताल आयोजित करने की घोषणा की है हालांकि इस दौरान इमंरजेंसी सुविधाओं पर असर नहीं पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 06:37 PM
सउदी महिलाओं के लिए चैन की सांस लेने का मौका

जेद्दा ! सउदी अरब में कल से सिर्फ महिलाएं ही अंतर्वस्त्र बेच सकेंगी। इस तरह इस अति-रुढिवादी मुस्लिम समाज की दशकों पुरानी अटपटी व्यवस्था खत्म हो जाएगी। सउदी अरब में दुकान चलाने वाली समर मोहम्मद ने कहा ‘‘मुझे और मेरी तरह की अनेक महिलाओं को कई बार अंतर्वस्त्र (अंडरवेयर) की दुकानों में जाने में शर्मींदगी का सामना करना पड़ता है क्योंकि ये कपड़े पुरुष बेचते थे।’’
उन्होंने कहा कि पहले वह अक्सर गलत किस्म के अंतरर्वस्त्र खरीद लाती थी क्योंकि किसी पुरुष को यह बताना मुश्किल होता था कि उन्हें क्या चाहिए। पिछले साल जून में सउदी अरब के राजा अब्दुल्ला द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अंतर्वस्त्र बेचने वाले सभी दुकानमालिकों को छह महीने का वक्त दिया गया कि वे पुरुष की बजाय महिला कर्मचारियों को काम पर रखें। हालांकि उलेमाओं ने इस आदेश का विरोध किया था। सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भी पुरुष कर्मचारियों पर प्रतिबंध होगा जो जुलाई से लागू होगा।
सउदी अरब के श्रम मंत्रालय द्वारा महिलाओं को अंतर्वस्त्र की दुकानों में काम करने को मंजूरी देने के मूल प्रस्ताव का उलेमाओं ने विरोध किया था। उन्होंने महिलाओं के ऐसे काम करने के खिलाफ फतवा जारी किया था। इधर महिलाओं ने उलेमाओं का विरोध फेसबुक ‘इनफ एंबेरेसमेंट’ (बहुत हुई शर्मिंदगी) का अभियान के जरिए किया। इस सप्ताह इस अभियान की प्रतिभागियों ने अपने फेसबुक के पेज पर लिखा ‘शर्मिंदगी खत्म हुई।’

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 06:37 PM
फर्जी आईडी से प्रोफेसर के नग्नचित्र भेजने से हडकंप

देहरादून ! देहरादून के डोईवाला थाने के तहत स्थित एक मेडिकल कालेज के प्राचार्य की फर्जी आईडी के माध्यम से कालेज की एक महिला प्रोफेसर के नग्न चित्र अन्य शिक्षकों के ईमेल पर भेजने से कालेज में हडकंप मच गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस सिलसिले में महिला प्रोफेसर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सूचना तकनीक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला तकनीक से जुडा हुआ है, इसलिये इसे स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दिया गया है। एसटीएफ द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि प्राचार्य की फर्जी आईडी बनायी गयी और उसका इस्तेमाल कर प्रोफेसर का सिर तथा शरीर का अन्य हिस्सा एक पोर्न चित्र से जोडकर उसे कालेज के अन्य शिक्षकों के ईमेल पर भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 06:41 PM
नित्य क्रिया करने के बाद फ्लश करने के पहले कमोड का ढक्कन लगाना ना भूलें

लंदन ! अगली बार जब आप नित्य क्रिया कर लें तो फ्लश करने के पहले कमोड का ढक्कन लगाना न भूलें क्योंकि बिना ढक्कन लगाए फ्लश करने पर रोगाणुओं के फैलने का खतरा बना रहता है। एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है। लीड्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक दल ने अपने शोध में पाया है कि ढक्कन खुला छोड़कर फ्लश करने पर जीवाणुओं के हवा में फैलने का खतरा होता है। इससे विंटर वोमिटिंग वायरस जैसे विषाणुओं के फैलने जैसा प्रभाव होता है। ये विषाणु व्यक्ति से व्यक्ति में भी फैलते हैं। शोधकर्ता दल के प्रमुख प्रोफेसर मार्क विल्कोक्स ने कहा कि इससे कमोड के ढक्कन की उपयोगिता का पता चलता है। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए विशेष तौर पर अस्पतालों में प्रयोग किये। उन्होंने पाया कि कमोड का ढक्कन खुला रहने पर सुपरबग सी. डिफिसिल नामक जीवाणु टॉयलेट कमोड पर और हवा में 90 मिनटों तक रहा। वहीं जब ढक्कन बंद रखा गया तब किसी भी सतह पर यह जीवाणु नहीं था। शोधकर्ताओं ने कहा, ‘‘इसलिए हमारा सुझाव है कि कमोड को फ्लश करने से पहले ढक्कन लगा देना चाहिए और इसके बाद अच्छे से हाथ साफ कर लेना चाहिए।’’

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 06:43 PM
अल्जाइमर्स का शीघ्र पता लगाने के लिए जल्द ही आ रहा है एक टेस्ट

लंदन ! डेमेंशिया के सबसे आम प्रकार अल्जाइमर्स का पता इसके लक्षण नजर आने से पहले लगाने के लिए जल्द ही एक टेस्ट आने वाला है। वर्तमान में अल्जाइमर्स का पता तभी चलता है जब मरीज इससे ग्रस्त हो जाता है। स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय के एक अंतरराष्ट्रीय दल का कहना है कि वे एक टेस्ट इजाद कर रहे हैं जिसकी मदद से रीढ की हड्डी में भरे द्रव में बदलावों का पता लगा कर तकरीबन 90 प्रतिशत मामलों में अल्जाइमर होने के करीब एक दशक पहले इस बीमारी का पता चल जाएगा। इस शोध में वैज्ञानिकों ने रीढ की हड्डी के द्रव के ‘बायोमार्कर’ तत्वों का अध्ययन किया जिनका संबंध अल्जाइमर्स से है। उन्होंने कम होती याद्दाश्त की समस्या से जूझ रहे 140 लोगों का अध्ययन किया और पाया कि जिनमें डाइमेंशिया का खतरा ज्यादा होता है उनमें किसी प्रकार का ‘बायोमार्कर’ संचय पाया जाता है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 07:34 PM
लोकतंत्र की मजबूती शीर्ष प्राथमिकता : बान

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर रहे महासचिव बान की मून ने कहा है कि विश्व निकाय का आधुनिकीकरण सुनिश्चित करने के अतिरिक्त लोकतांत्रिक बदलाव की दिशा में ‘अधिकारहीन तथा वंचित’ लोगों की मदद और लैंगिक सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं होंगी। महासचिव के रूप में बान का दूसरा कार्यकाल एक जनवरी से शुरू हुआ है। बान ने कहा कि जब 2007 में उन्होंने अपना पद पहली बार संभाला, तो उस वक्त का सबसे बड़ा घटनाक्रम यह था कि जनता सशक्त हुई और वैश्वीकरण की प्रक्रिया गहरी हुई। पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में अरब आंदोलन के संदर्भ में बान ने कहा कि यह विश्व निकाय की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की उनके लोकतांत्रिक बदलाव में मदद करे। उन्होंने कहा कि हमने बहुत से लोगों को देखा है...अधिकारहीन लोगों को, वंचित लोगों को...जिनके मन में लोकतंत्र के लिए, अपने आत्मसम्मान और मानवाधिकारों को पाने की उत्कंठा है...उनके लोकतांत्रिक परिवर्तन में उनकी मदद करना हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है। बान ने अपने दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 07:41 PM
हजारे की हालत स्थिर

पुणे। ब्रांकाइटिस से ग्रस्त अन्ना हजारे की हालत अब स्थिति है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर पराग संचेती ने बुधवार को बताया कि हजारे के सीने का एक्स रे और रक्त जांच सामान्य है। हजारे को 31 दिसंबर को रालेगण सिद्धि से संचेती अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वह 27 दिसंबर को शुरू हुए अनशन के समय से ही वाइरल संक्रमण से ग्रस्त थे। उन्होंने इस अनशन को अगले दिन वापस ले लिया था। डॉ संचेती ने कहा कि हजारे ने रातभर आराम किया और यदि उम्मीद के मुताबिक सुधार होता रहा तो उन्हें रविवार को छुट्टी दी जा सकती है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 07:48 PM
रिपब्लिकन उम्मीदवारी को लेकर कड़ा संघर्ष

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी को लेकर आहोया प्रांत में प्राथमिक चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील हो चुका है। प्रांत में मुख्य मुकाबला मिट रोमनी, रॉन पॉल और रिक सैंटोरम के बीच है। इस प्रांत में तीनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा है। आहोया में लगभग आधे मतों की गिनती हो चुकी है। इसमें मासाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी, टैक्सास से कांग्रेस के सदस्य पॉल और पेनसिल्वेनिया से पूर्व सीनेटर सैंटोरम के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। समाचार चैनल ‘फॉक्स न्यूज’ के मुताबिक मुकाबला इतना कड़ा है कि तीनों उम्मीदवारों में मामूली बढ़त के लिए भी होड़ लगी है।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 07:48 PM
वर्ष 2008 के मुकाबले अब ज्यादा आशावान : ओबामा

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अगले चुनाव के लिए सशक्त उम्मीदवार के चयन की कवायद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वर्ष 2008 के मुकाबले वह अब ज्यादा आशावान हैं। राष्ट्रपति पद के लिए वर्ष 2008 में हुए चुनाव में उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के चार साल पहले ओबामा ने व्हाइट हाउस पहुंचने की मुहिम शुरू कर दी थी। इस साल होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में भी उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है। ओबामा ने कहा कि हमने बहुत कुछ किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना शेष है। अभी हमें चार साल चाहिए, ताकि शेष कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार चुनाव में खड़ा हुआ था, उस वक्त के मुकाबले अब ज्यादा आशावान हूं, क्योंकि हमने इस कार्यकाल में कई बदलाव होते देखे हैं। ओबामा ने अपने समर्थकों का आह्वान किया कि वे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार रहें।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 07:51 PM
कुशवाहा मामले में दबाव में आई भाजपा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार से हटाए गए दागी मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा में शामिल किए जाने को लेकर विरोधी दलों और पार्टी के भीतर भी आलोचनाओं को देखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में न तो टिकट देने और न ही स्टार प्रचारक बनाने का संकेत दिया है। पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को यहां कहा कि चुनाव से पहले हम कई लोगों को पार्टी में शामिल करते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उन्हें चुनाव टिकट भी दिया जाए। इस मामले में पार्टी उन्हें टिकट देने पर विचार नहीं कर रही है। बताया जाता है कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन चेतना यात्रा करने वाले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भ्रष्टाचार के आरोप में मायावती मंत्रिपरिषद से बर्खास्त ओबीसी नेता कुशवाहा को पार्टी में लेने और उन्हें टिकट दिए जाने की खबरों से नाखुश हैं। इस बारे में आडवाणी की नाखुशी के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि यह फैसला संयुक्त रूप से किया गया है और पार्टी इस मामले में एकजुट है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कुछ नेता कुशवाहा को भाजपा में शामिल करने से उलझन में हैं। इसके बावजूद कुशवाहा को पार्टी में शामिल किए जाने की विरोधी दलों की आलोचनाओं पर भाजपा ने आक्रमक रुख इसलिए अपनाया है कि कहीं 2004 के लोकसभा चुनाव जैसी स्थिति नहीं बन जाए जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेता डी. पी. यादव को भाजपा में लिया गया था। उस समय चुनाव से ऐन पहले यादव को भाजपा में शामिल किया गया था, लेकिन आलोचनाओं से घिर जाने पर पार्टी को कुछ ही दिन के भीतर उन्हें निकालना पड़ा।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 07:53 PM
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा में घमासान

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 30 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा 46 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। सैकड़ों की संख्या में भाजपा के क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने टिकट बांटने में धांधली का आरोप लगाते हुए पार्टी के राज्य मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते पार्टी कार्यालय पर होने वाले नियमित संवाददाता सम्मेलन को रद्द करना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि कई वर्तमान विधायकों के टिकट कटने से उनके समर्थकों द्वारा प्रदर्शन तथा धरना दिया जा रहा है। भाजपा मुख्यालय पर सहसपुर क्षेत्र से विधायक राजकुमार तथा कर्णप्रयाग के विधायक अनिल के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया तथा भाजपा आलाकमान के निर्णय को गलत ठहराया। राजकुमार पुरोला सीट से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उनका टिकट काटकर मालचंद को दे दिया गया है। इसी तरह कर्णप्रयाग से अनिल का टिकट काटे जाने से कार्यकर्ता खासे नाराज हैं।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 07:54 PM
एनआरएचएम घोटाला : सीबीआई के कुशवाहा के घर समेत अन्य स्थानों पर छापे

नई दिल्ली/लखनऊ। सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत आवंटित 10,000 करोड़ रुपए के कोष से जुड़ी कथित अनियमितताओं की जांच के सम्बंध में बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के घर समेत लगभग 60 जगहों पर तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने दो जनवरी को इस सम्बंध में पांच मामले दर्ज किए थे, जिनमें से एक मामले में कुशवाहा का भी नाम था। एजेंसी ने ये मामले दर्ज करने के बाद तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक, 60 स्थानों पर तलाशी का सिलसिला बुधवार सुबह शुरू हुआ। इनमें पूर्व मंत्री कुशवाहा का लखनऊ स्थित घर भी शामिल था। मायावती सरकार द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद कुशवाहा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए थे। राष्ट्रीय राजधानी में भी कई स्थानों पर तलाशी ली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश को 2005-06 के लिए अब तक एनआरएचएम के तहत लगभग 10,000 करोड़ रुपए का कोष आवंटित किया जा चुका है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले साल 15 दिसंबर को सीबीआई को आदेश दिया था कि वह एनआरएचएम योजनाओं के क्रियान्वयन और कोष के उपयोग से जुड़े मामलों की शुरूआती जांच करे। अदालत ने सीबीआई को चार महीने में जांच पूरी करने का आदेश दिया था।
भाजपा बोली : कांग्रेस-माया की मिलीभगत
नई दिल्ली। मायावती सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के यहां सीबीआई छापों पर भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला संप्रग और उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में मिलीभगत है और वे राजनीतिक इरादों को पूरा करने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो का दुरूपयोग कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां दावा किया कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में खतरनाक गठजोड़ किया है और इस गठजोड़ की कहानी राहुल गांधी तथा दिग्विजय सिंह ने रची है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के आरोपियों को दंडित किया जाना चाहिए , लेकिन अचानक सीबीआई इस मामले में इतनी सक्रिय कैसे हो गई।

Dark Saint Alaick
04-01-2012, 07:54 PM
सेरेना चोटिल पर जीत से की शुरुआत

ब्रिस्बेन। सेरेना विलियम्स सितंबर के बाद बुधवार को जब पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरी तो उनका टखना चोटिल हो गया जिससे आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए उनकी तैयारियों को करारा झटका लगा है। आस्ट्रेलियाई ओपन 2010 में खिताब जीतने के बाद पहली बार आस्ट्रेलिया पहुंची सेरेना तब सर्बिया की बोजना जोवानोवस्की के खिलाफ 6-2 एवं 5-3 के स्कोर पर मैच के लिए सर्विस कर रही थी जब उनका टखना मुड़ गया और वह धड़ाम से कोर्ट पर गिर गई। तेरह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता को इसके बाद कई मिनट तक उपचार करवाना पड़ा और जब खेलने के लिए उतरी तो उन्होंने अपनी सर्विस गंवा दी। वह हालांकि अगले गेम में अंक जुटाने में सफल रही और 6-2, 6-4 से जीत दर्ज करके ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। सेरेना ने इसके बाद कोर्ट पर इंटरव्यू नहीं दिया और टूर्नामेंट के अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सक उनकी चोट की जांच कर रहे हैं। वह पिछले दो सत्र से भी चोटों से जूझती रही है और उन्हें लंबा समय बाहर बैठकर बिताना पड़ा। पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली आस्ट्रेलियाई समंता स्टोसुर को यहां चेक गणराज्य की इवेटा बेनेसोवा ने 6-4, 6-2 से उलटफेर का शिकार बनाया। एक अन्य मैच में एस्तोनिया की काइया कानेपी ने रूस की सातवीं वरीय अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 6-0, 6-3 से हराया। पुरु षों के वर्ग में फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने आस्ट्रेलियाई किशोर जेम्स डकवर्थ को 6-3, 7-5 से जबकि चेक गणराज्य के छठी वरीय रादेक स्टेपनेक ने फिनलैंड के जार्को नेमीनेन को 7-6, 6-2 से पराजित किया।

Dark Saint Alaick
05-01-2012, 02:48 AM
आज धरती से सबसे पास होगा सूर्य

नई दिल्ली। सूर्य गुरूवार को धरती से सबसे पास होगा। इस अद्भुत मौके के चलते अंतरिक्ष संबंधित गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगों को अनेक प्रयोग करने के अवसर उपलब्ध होंगे। प्लैनेटेरी सोसाइटी आॅफ इंडिया के महासचिव एन. श्रीरघुनंदन कुमार ने बताया कि कल सुबह पांच बज कर 53 मिनट (पैरीहीलियॉन दिवस) पर धरती सूर्य से सबसे पास होगी। इस दौरान दोनों के बीच की दूरी 14.7 करोड़ किलोमीटर होगी। उन्होंने बताया कि हर साल जनवरी में धरती सूर्य से सबसे कम दूरी पर होती है, जबकि जुलाई में यह सूर्य से सबसे ज्यादा दूरी पर होती है। पैरीहीलियॉन शब्द ग्रीक भाषा के शब्द पैरी (पास) और हीलियॉज (सूर्य) से मिल कर बना है । इस मौके पर कल अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगों के जंतर-मंतर पर एकत्र होकर धरती और सूर्य से जुड़े कई प्रयोग करने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
05-01-2012, 02:55 AM
ब्रिटेन में बरपा तूफान का कहर, दो की मौत

लंदन। ब्रिटेन में 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और सड़क व रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में हजारों लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। पुलिस ने बताया कि खराब मौसम के कारण टुनब्रिडगे वेल्स में कल एक पेड़ के एक वैन पर गिर जाने के कारण 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि तूफान के कारण इंग्लिश चैनल में एक टैंकर पर चालक दल का एक सदस्य पहले घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। दो अन्य घायल व्यक्तियों को पोत से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन में कल जगह-जगह रेल पटरियों और बिजली के तारों पर पेड़ गिर पड़े। पुलिस के अनुसार सूरी में एक बड़ा पेड़ एक बस पर गिर गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि ग्लासगो में किंगडम ब्रिज पर दो वाहनों के पलट जाने के कारण जाम लग गया

Dark Saint Alaick
05-01-2012, 02:56 AM
सैलफोर्ड में एशियाई व्यक्ति पर हमला

लंदन ! ब्रिटेन के सैलफोर्ड में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या को लेकर गुस्सा और शोक के बीच शहर में एक अन्य एशियाई व्यक्ति पर सामूहिक रूप से हमला किया गया और उसके साथ नस्ली गाली-गलौज की गई। मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के सैलफोर्ड में 24 वर्षीय एक एशियाई व्यक्ति के साथ लूटपाट करने के दौरान उसपर हमला किया गया और उसके साथ नस्ली गाली-गलौज की गई। पीड़ित की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। बिदवे की बॉक्सिंग डे के दिन बेहद करीब से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह लैंकास्टर विश्वविद्यालय में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातकोत्तर की पढाई कर रहा था। इस मामले में एक स्थानीय व्यक्ति पर उसकी हत्या का आरोप लगाया गया है। सोमवार की शाम बिदवे की स्मृति आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था। हालिया घटना में पुलिस ने बताया कि जब एशियाई युवक कुछ खाद्य पदार्थ लेकर जा रहा था तो चार युवकों ने उसका पीछा किया। उनमें से एक मोटरसाइकिल पर सवार था। उन्होंने उससे पूछा, ‘‘तुम्हारी जेब में क्या है।’’ मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के हमले के बाद एशियाई भागने लगा लेकिन एक समूह ने उसका पीछा किया और बाद में चारों ने उस पर हमला किया।

Dark Saint Alaick
05-01-2012, 02:57 AM
अनुज का शव अंत्येष्टि कंपनी को सौंपा

लंदन ! भारतीय छात्र अनुज बिदवे के शव को ब्रिटेन ने लंदन में एक अंत्येष्टि कंपनी को सौंप दिया है, जहां से उसे अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाया जाएगा। बिदवे की हाल ही में वहां हत्या कर दी गई थी। उसके शव का कल दूसरा पोस्टमार्टम करने के बाद सौंपा गया है। उसके परिवार के सदस्य शव को भारत लाने के लिए आज यहां पहुंचने वाले हैं। यहां पहुंचने के बाद वे लोग सैलफोर्ड जाने के बारे में कोई फैसला करेंगे, जहां बॉक्सिंग डे के दिन एक व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी थी। लैंकास्टर विश्वविद्यालय ने बर्मिंघम स्थित भारतीय वाणिज्य दूत आरआर स्वैन को इस बारे में सूचना दी कि वह बिदवे द्वारा जमा की गई फीस लौटा देगा। बिदवे यहां माइक्रोइलेक्ट्रानिक्स में स्नाकोत्तर की पढाई कर रहा था। स्वैन ने पीटीआई को बताया कि बिदवे की फीस लौटाने के बारे में लैंकास्टर विश्वविद्यालय के फैसले और बिदवे के साथ रहने वाले अन्य भारतीय छात्रों का खयाल रखे के प्रस्ताव का स्वागत है। गौरतलब है कि बिदवे के परिवार ने लैंकास्टर विश्वविद्यालय में उसकी पढाई का खर्च उठाने के लिए पुणे स्थित अपने मकान को कथित तौर गिरवी रखकर कर्ज लिया था।