PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 [80] 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 01:47 PM
नाबालिग से सामूहिक बलात्कार

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के करडा गांव में एक नाबालिग लडकी के साथ दो आरोपियों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का मामला आज प्रकाश में आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव में लडकी पिछले कुछ दिनों से बलात्कार की घटना का शिकार हो रही थी। परेशान होकर उसने यह घटना अपने रिश्तेदार को बतायी और मामला आज पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 01:48 PM
बलात्कार के आरोपी को 10 साल की कैद

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक अदालत ने बलात्कार के बाद जबरन गर्भपात कराने के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को 10 साल के कठोर कारावास तथा पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार फेफना क्षेत्र के चेरुइया गांव की निवासी एक लड़की ने 28 फरवरी 2008 को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके साथ दयाशंकर गिरि नामक व्यक्ति ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था, और फिर जबरन उसका बलिया के निजी चिकित्सालय में गर्भपात करा दिया था। अपर सत्र न्यायाधीश :तृतीय: शकील अहमद खां ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कल दयाशंकर गिरि को दोषी मानते हुए 10 साल की सजा पांच हजार जुर्माने की सजा सुनाई।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 01:48 PM
मणिपुर से चार अधिकारी अपहृत

इंफाल। म्यामां की सीमा से लगे चंदेल जिले से मणिपुर बिजली विभाग के एक सेक्शन अधिकारी सहित चार अधिकारियों का संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने पांच लाख रूपये के लिये अपहरण कर लिया है । जिले से मिली खबर के अनुसार बन्दूकधारी यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर तेंगनौपाल पर्वतीय इलाके में बुधवार को राज्य बिजली विभाग के कार्यालय में घुस आये और सेक्शन अधिकारी कृष्णमोहन सिंह के साथ उनके अधीनस्थ कर्मचारियों, बिंदुल सिंह, राजन सिंह और कुलाबिंदु सिंह का अपहरण कर लिया । अपहरणकर्ता सिंह का सरकारी वाहन भी ले गये । अपहरणकर्ताओं ने अधिकारियों की सुरक्षित रिहाई के लिये पांच लाख रूपये की फिरौती मांगी है । सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि अधिकारियों का पता लगाया जा रहा है ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 02:38 PM
केशूभाई साथ होते तो दो तिहाई के जादुई आंकड़े तक पहुंच सकती थी भाजपा

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से मतभेदों के चलते अगर केशूभाई पटेल अपनी नयी पार्टी नहीं बनाते तो इस बार के चुनाव में दावों के मुताबिक भाजपा के दो तिहाई बहुमत का जादुई आंकड़े छूने की संभावनाएं बढ जातीं। केशूभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी :जीपीपी: राज्य में कोई करिश्मा तो नहीं दिखा सकी और उसे महज दो सीटें ही मिली हैं लेकिन उसने एक दर्जन से अधिक सीटों पर सीधे सीधे भाजपा को नुकसान पहुंचाया है। अगर केशूभाई के साथ होने की स्थिति में इनमें से आधी सीटें भी भाजपा को मिल जातीं तो भाजपा का आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव में मिली सीटों से आगे निकल जाता। गुजरात विधानसभा चुनावों के कल घोषित परिणामों का विश्लेषण करें तो 14 सीटें ऐसी हैं जहां जीपीपी अगर मैदान में नहीं होती और केशूभाई के समर्थन वाले मतदाता भी भाजपा प्रत्याशी को ही वोट डालते तो ये सीटें भाजपा के खाते में आ सकती थीं। इनमें से 10 सीटें तो पिछली विधानसभा में भाजपा के ही पास थीं। यानी केशूभाई के अलग होकर चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में भाजपा 122 के जादुई आंकड़े को पार कर सकती थी। अबादसा, छोटा उदयपुर, काडी, कांकरेज, लाठी, लिंबडी, लुनावड़ा, मनवादर, मेहमदाबाद, राजकोट पूर्व, सनखेड़ा, सोजितरा, तलाला और वांकनेर सीटों पर भाजपा और जीपीपी के प्रत्याशियों को मिले वोटों का योग कांग्रेस प्रत्याशियों के खाते में आये मतों से कहीं ज्यादा है। गुजरात विधानसभा के कल घोषित परिणामों में भाजपा को जहां 115 सीटें मिली हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 61 और जीपीपी के खाते में महज दो सीटें ही आईं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 117 और कांगे्रस को 59 सीटें मिली थीं। इस तरह कल के चुनाव परिणाम तो लगभग 2007 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के नजदीक ही थे लेकिन भाजपा को दो सीटों का नुकसान और कांग्रेस को इतनी ही सीटों का फायदा हुआ है। इस बार कुछ सीटों पर तो केशूभाई की जीपीपी के बैनर तले खड़े हुए उम्मीदवारों को 500 से भी कम मत मिले हैं। केशूभाई पटेल ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान मोदी के खिलाफ जनता से वोट मांगे लेकिन उनकी अपील कोई खास जादू नहीं दिखा सकी। वह अपने प्रभाव वाले सौराष्ट्र क्षेत्र में भी मतदाताओं को लुभा नहीं सके। जीपीपी ने 182 सीटों में से 163 पर उम्मीदवार उतारे थे जिनमें केवल विसावदर से केशूभाई पटेल और धारी से नलिन कोटड़िया पार्टी के टिकट पर जीत हासिल कर सके हैं। बहरहाल कल मोदी ने चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले केशूभाई का ही आशीर्वाद लिया।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 02:39 PM
मोदी 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

अहमदाबाद। विधान सभा चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल करने वाले नरेन्द्र मोदी 26 दिसम्बर को चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे । पहली बार मोदी एक अक्तूबर 2001 और फिर 2002 और 2007 में मुख्यमंत्री बने थे । नए सदन के गठन के बाद मोदी आज सुबह गांधीनगर में राजभवन गये तथा अपने और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा राज्यपाल कमला बेनीवाल को सौंप दिया । गुजरात भाजपा के प्रवक्ता विजय रूपानी ने कहा, ‘संवैधानिक दायित्व के अनुसार राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद पंत्रिपरिषद और उसके प्रमुख होने के नाते मुख्य मंत्री राज्य के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हैं।’ नतीजों की घोषणा के बाद राज्यपाल ने कल निवर्तमान विधान सभा को भंग कर दिया था । भाजपा को 182 सदस्यीय सदन में 115 सीटों पर जीत हासिल हुई है जो सामान्य बहुमत से 23 अधिक है। रूपानी ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी को भाजपा विधायक दल का औपचारिक तौर नेता चुनने के लिये 25 दिसम्बर को नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक होगी।’ उन्होंने कहा वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली के पर्यवेक्षक के तौर पर उसमें मौजूद रहने की उम्मीद है। मोदी पद और गोपनीयता की शपथ 26 दिसम्बर को लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 02:39 PM
गुजरात में कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक का निधन

वडोदरा। कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक का आज मस्तिष्क आघात के चलते एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 52 वर्षीय सविताबेन कांत कल पंचमहल के मूर्वा हदफ विधानसभा क्षेत्र से चुनी गई थीं। कल कांत मतगणना केंद्र में मौजूद थीं, तभी उन्हें चक्कर आया और वे कुर्सी पर गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत ही गोधरा के एक अस्पताल ले जाया गया। उनके परिवार ने बताया कि उनकी हालत में गिरावट आने के बाद उन्हें गोधरा से सौ किलोमीटर दूर एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटीलेटर) पर रख गया था लेकिन दोपहर में मस्तिष्क आघात के कारण उनका निधन हो गया। कांत विरामिया गांव की निवासी थीं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और भाजपा के प्रत्याशी बीजलभाई दामोर को हाल ही में बने अपने चुनाव क्षेत्र में 11,289 मतों के अंतर से हराया था। दुर्भाग्य से अपनी मृत्यु तक उन्हें अपनी इस जीत का पता नहीं लग सका था। उनकी सेहत बिगड़ने की सूचना पाकर उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए थे। पंचमहल के कांग्रेसी नेता समरसिंह पटेल ने कहा कि कांत का पार्थिव शरीर अंतिम क्रिया से पहले गोधरा ले जाया जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। कांत के निधन के बाद राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में विपक्षी पार्टी की संख्या घटकर 60 ही रह गई है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:08 PM
नरेंद्र मोदी की जीत पर नीतीश ने चुप्पी साधी
राजनीतिक चर्चा का बाजार गर्म

पटना। राजग के सबसे बड़े घटक भाजपा के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत पर सहयोगी दल जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगातार चुप्पी साधे रहने पर एक बार फिर राजनीतिक चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। गुजरात में नरेन्द्र मोदी की जीत पर जहां एक ओर सभी दल के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात चुनाव परिणाम पर मीडियाकर्मियों के पूछे जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की जीत से राजग मजबूत होगा लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल चुनाव परिणाम आने के बाद से संवाददाताओं से पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय में एक कार्यक्रम के बाद आज जब नीतीश कुमार से संवाददाताओं ने गुजरात चुनावों पर प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया तो वह बिना कोई जवाब दिये बैठक में चले गये। कल भी नीतीश कुमार ने इसी प्रकार प्रतिक्रिया देने से कन्नी काटी थी। नीतीश कुमार के इस रुख के बाद बिहार में एक बार फिर भाजपा और जदयू के गठबंधन को लेकर कई प्रकार के कयास लगाये जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी के राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की अटकलों को लेकर पहले भी इस वर्ष के मध्य में दोनों दलों के बीच काफी बयानबाजी हुई थी। मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया के लिए पूछे जाने पर हालांकि संक्षिप्त तौर पर कहा, ‘इसके लिए आपको अलग से बुला लेंगे।’ इस बयान के भी कई प्रकार के कयास लगाये जा रहे हैं। इस विषय में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू के नेता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त करना या नहीं करना यह उनका अधिकार है। जहां तक गुजरात में भाजपा की जीत का सवाल है पार्टी ने कांग्रेस को पराजित किया है। कांग्रेस को जिसने पराजित किया है उसे हम बधाई देते हैं।’ नरेंद्र मोदी को बधाई देने के संबंध में पूछे जाने पर खान ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी बडे लोग हैं। उन्हें बड़े लोग बधाई देंगे। हम नीतीश जी के कार्यकर्ता है और पार्टी का झंडा ढोने वाले हैं वह जो कहेंगे हमें मान्य होगा।’ प्रधानमंत्री पद के बार में नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी पर पूछे जाने पर राज्य के मंत्री ने कहा, ‘इस मुद्दे पर राजग में विचार किया जाएगा। उम्मीदवार कौन होगा और कैसा होगा पार्टी, पार्टी पहले ही इस पर अपनी राय व्यक्त कर चुकी है।’ भाजपा नेता और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा , ‘नरेंद्र मोदी को बधाई देना या नहीं देना मुख्यमंत्री का निजी मामला है।’ उन्होंने कहा कि भारत में संस्कार और एक संस्कृति रही है कि एक दूसरे को जीत पर बधाई दी जाती है। हारने वाला भी जीतने वाले को बधाई देता है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:09 PM
सड़क दुर्घटना में दुल्हन सहित आठ लोगों की मृत्यु

राजगढ (मप्र)। विवाह के बाद दुल्हन को लेकर खरगौन जिले के नरगांव से ग्वालियर जा रहे एक परिवार के पिकअप वाहन की कल देर रात आगरा-मुंबई मार्ग पर जिले के धनोरा के निकट एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दुल्हन एवं एक अन्य महिला सहित आठ लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां से लगभग अस्सी किलोमीटर दूर धनोरा गांव के निकट आगरा-मुंबई राजमार्ग पर हुई यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकअप के चालक संजीव जायसवाल को गैस कटर की मदद से वाहन काटकर निकालना पड़ा। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिकअप में सवार दुल्हन सोमी सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल अब भी यहां जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मृतकों के नाम सोमी, गुलाबबाई नायक, रामनिवास नायक, दिनेश, पूना, रमेश, विमल नायक एवं वाहन चालक संजीव जायसवाल बताये हैं। ये सभी नरगांव निवासी हैं। सोमी का विवाह कुछ समय पहले हुआ था और ये उसे गृहस्थी के सामान सहित ससुराल छोड़ने जा रहे थे। पुलिस ने भादंवि की धारा 304-ए के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:10 PM
तमिलनाडु में किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या

तूतीकोरन। तमिलनाडु के तूतीकोरीन जिले में आज एक 13 वर्षीय लड़की का बलात्कार कर उसे मारकर रेलवे लेवल क्रासिंग के पास एक झाड़ी में उसका शव फेेंक दिया । तूतीकोरन के पास थाथनकुलम की रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा लोकल टेñन से नजरेथ के पास एक निजी स्कूल जाती थी । वह कल से घर नहीं लौटी थी । पुलिस ने बताया कि उसका शव यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर सेदुंगानल्लूर स्थित रेलवे लेवल क्रांसिंग के पास एक झाड़ी से आज सुबह बरामद किया गया । हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था । पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिये जांच कर रही है ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:11 PM
मूक-वधिर महिला से बलात्कार

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली मूक-वधिर महिला के साथ बलात्कार किया और भाग निकला। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि खेरिया-कोसर गांव में बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद आरोपी जवाहर कोल भागने में सफल हो गया। घटना के वक्त महिला का पति घर पर नहीं था। पति के कल घर लौटने पर घटना की जानकारी उसे मिली और उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:11 PM
बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में बलात्कार विशेषकर सामूहिक बलात्कार की बढती घटनाओं के विरोध में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को छकाते हुए विपक्ष के नेता अजय सहित अनेक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास के मुख्य द्वार तक पहुंच गए, जहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। कांग्रेस ने ‘मुख्यमंत्री निवास तक मार्च’ की घोषणा लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित जवाहर भवन से की थी और अनेक नेता एवं कार्यकर्ता वहां एकत्रित भी हो गए थे। इस बीच, मुख्यमंत्री निवास के निकट स्थित टीटीटीआई सभागृह में आयोजित एक समारोह से निकले अजय, अपने साथियों के वाहनों का काफिला लेकर अचानक मुख्यमंत्री निवास की ओर मुड़ गए और निवास के ठीक मुख्य द्वार पर जाकर धरने पर बैठ गए। वहां से उन्होंने जवाहर भवन में एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मोबाइल कर मार्च शुरू करने के निर्देश दिए। विपक्ष के नेता को मुख्यमंत्री निवास के सामने देखकर पुलिस भौंचक्क रह गई और आनन-फानन में वहां पुलिस बल बढाया गया। अजय के साथ प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री रवि जोशी, मीडिया विभाग अध्यक्ष मानक अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पी सी शर्मा, महेन्द्र सिंह चौहान आदि थे। पुलिस ने धरने पर बैठे अजय, मानक आदि को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुए, तो पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक उठाकर उन्हें पुलिस वाहन में डाल दिया। इस बीच पॉलिटेक्निक चौराहे तक मार्च लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। मुख्यमंत्री निवास जाने की जिद को लेकर उनकी पुलिस से झड़प भी हुई, जिस पर पुलिस ने उन पर हलका बल प्रयोग किया तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी गिरफ्तार नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को केन्द्रीय जेल ले जाया जा रहा है, जहां उनकी गिनती के बाद ही गिरफ्तारियों की संख्या बताई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास जाने की जिद पर अड़े कुछ कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया है, लेकिन कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है। धरनास्थल पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में विपक्ष के नेता अजय ने प्रदेश में बलात्कार विशेषकर सामूहिक बलात्कार की बढती घटनाओं को लेकर गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हटाने की मांग करते हुए कहा कि इन वारदातों की समय सीमा में विशेष सुनवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कटनी, ओरछा, ग्वालियर एवं जबलपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में बलात्कार एवं सामूहिक बलात्कार की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को एक बार फिर शर्मशार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद भाजपा के लोग इन घटनाओं से जुड़े हुए हैं, जिनके दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। हर दिन औसत नौ बलात्कार एवं हर दूसरे तीसरे दिन सामूहिक बलात्कार की घटनाओं ने महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढी है। विपक्ष के नेता एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि बलात्कार का आरोप सिद्ध होने पर अभियुक्त के लिए सजा की अवधि उम्र कैद में बदली जाए, इन मामलों की जांच के लिए हर जिले में प्रशिक्षित विशेष जांच दल गठित किए जाएं, पीड़ित महिला को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ ही मनौवैज्ञानिक उपचार की व्यवस्था होना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि बलात्कार के गवाहों को विशेष सुरक्षा एवं प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए और बलात्कार के आरोपियों को आजीवन शासकीय एवं गैर शासकीय नौकरियों के साथ ही सभी रोजगार योजनाओं से प्रतिबंधित किया जाए। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया ने एक बयान में पुलिस पर प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस बल ने जानते-बूझते हुए बिना चेतावनी बल प्रयोग किया है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधों को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने के बजाए उन लोगों को दबाने की कोशिश कर रही है, जो इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इसके बावजूद कार्रवाई नहीं करती है, तो उनकी पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:15 PM
अमिताभ बच्चन ने नहीं स्थापित होने दी उच्च न्यायालय की पीठ-अजित

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बालसखा रहे अमिताभ बच्चन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ नहीं बनने दी। सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि बच्चन इलाहाबाद से सांसद रहे और दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय काफी ताकतवर थे। बच्चन ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नहीं बनने दी । बच्चन के बाद इलाहाबाद से डा.मुरली मनोहर जोशी सांसद हुए और उन्होंने भी पूरी ताकत लगा दी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित न होने पाए। इलाहाबाद से सांसद रहे दोनों के कार्यकाल में न्यायालय की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीठ बनने की सैद्धांतिक सहमति हो गयी थी, लेकिन ऐन मौके पर दोनों ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था । चौधरी ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय पर काम का काफी दबाव है। यहां करीब 160 न्यायमूर्तियों की आवश्यकता है लेकिन लगभग 50 न्यायमूर्ति ही उपलब्ध हैं। न्यायाधीशों के बैठने के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं है। इलाहाबाद में उच्च न्यायालय होने की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर परेशानी होती है इसीलिए एक पीठ की स्थापना को लेकर राज्य के पश्चिमी क्षेत्रों के 19 जिलों में कई साल से वकील सप्ताह में एक दिन कार्य से विरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर कई वर्षो से संघर्षरत है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:15 PM
राजग में शामिल होने की संभावना से नेंका का इन्कार

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) नेता उमर अब्दुल्ला ने गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हैट्रिक की पृष्ठभूमि में 2014 के आम चुनावों में राष्टñीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की किसी भी संभावना से आज इन्कार किया। यहां प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मीडिया के यह पूछे जाने पर कि क्या नेकां अगले आम चुनाव में राजग के साथ तालमेल करेगी, अब्दुल्ला ने इससे साफ इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान भले ही नेकां राजग का हिस्सा थी, लेकिन उनकी पार्टी इस गठबंधन की स्वाभाविक घटक कभी नहीं रही है। ऐसी स्थिति में अगले आम चुनाव में नेकां के राजग में जाने का कोई मतलब नहीं है। जब उनसे यह पूछा गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने के बजाय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे किए जाने की स्थिति में क्या वह राजग में शामिल होंगे, अब्दुल्ला ने कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है और इसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि कुमार के नेतृत्व में यदि कोई सरकार बनती है, तो वह राजग की नहीं, तीसरे मोर्चे की सरकार होगी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:15 PM
शनिवार को वर्ष का सबसे छोटा दिन

उज्जैन। वर्ष की अंतिम खगोलीय घटना के तहत सौरमंडल का मुखिया सूर्य कल (22 दिसम्बर) को मकर रेखा को स्पर्श करने के साथ ही उस दिन साल का सबसे छोटा दिन होगा । प्राचीन समय से कालगणना के नाम पहचाने जाने वाली उज्जयिनी (उज्जैन) में स्थित शासकीय जीवाजीराव वैधशाला के अधीक्षक राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि प्रतिवर्ष 22 दिसम्बर को सूर्य अपनी अधिकतम दक्षिण बिन्दु मकर रेखा पर होता है उसके बाद से सूर्य उत्तर की ओर गति करने लगता है उसे उत्तरायण होना कहते है । उन्होने बताया कि इस खगोलीय घटना के तहत 22 दिसम्बर को साल का सबसे छोटा साढे दस घंटा दिन और साढे तेरह घंटे की रात होती है। इसके बाद दिन बडे और राते छोटी होने लगती है। इसके पश्चात प्रतिवर्ष 2। मार्च को सूर्य भूमध्य रेखा स्पर्श करने के साथ लम्बवत स्थित में हो जाता है । उन्होने बताया कि 22 दिसम्बर को सूर्य आकाश के जिस जेनित के अधोबिन्दु पर चमकने वाली इस खगोलीय घटना को भारतीय ज्योतिष विज्ञान में इसे मकर सायन और खगोल में (विन्टर सोलस्टिक) कहा जाता है ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:16 PM
जगन्नाथ मंदिर स्थित जगमोहन के कलश में दरारें

पुरी। ओडिशा में पुरी के विश्वविख्यात जगन्नाथ मंदिर स्थित जगमोहन के कलश में दरारें पडने और शीर्ष चक्र (पहिए) के एक तरफ झुकने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय पुरातात्विक संस्थान (एएसआई) के विशेषज्ञों ने मंदिर के निरीक्षण के दौरान इन दरारों का पता लगाया। इसकी सूचना शीर्ष अधिकारियों को दे दी गई है। विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद ही आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:16 PM
भारत-आसियान संबंध उत्साहजनक दौर में : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत-आसियान संबंध इस समय उत्साहजनक चरण में है। उन्होंने भरोसा जताया कि सेवा और निवेश में मुक्त व्यापार समझौता संबंधों का कायाकल्प करने वाला साबित हो सकता है। सिंह ने यहां आठ देशों की भारत-आसियान कार रैली का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और आसियान देशों को आपस में संपर्क सुविधाओं का ऐसा जाल तैयार करना चाहिए से जिससे की इस क्षेत्र के आर्थिक विस्तार की विशास संभावनाओं का फायदा लिया जा सके। आसियान देशों की सरकारों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी में सिंह ने कार रैली के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सिंह ने कहा, ‘आने वाले वर्षों में हम सम्पक सुविधाओं का जो ताना बाना बुनेंगे उस पर ही हमारा भविष्य निर्भर करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘इन भौतिक संपर्कों को डिजिटल लिंक से और मजबूती मिलेगी तथा हमारी युवा पीढी को उससे अपना बेहतर नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी। इस भौतिक और डिजिल दोनों प्रकार के संपर्क नेटवर्क से क्षेत्र में विशाल आर्थिक संभावनाएं उभरेंगी, विकास को गति मिलेगी तथा हमारी रणनीतिक भागीदारी अधिक मजबूत होगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-आसियान गठजोड़ ‘उत्साहजनक चरण’ में है। दोनों पक्षों ने आपसी सम्बंधों को रणनीतिक भागीदारी के स्तर तक पहुंचाकर और सेवा व निवेश के संबंध में मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम स्वरूप देकर संबंधों को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि वस्तु व्यापार संबंधी समझौते की तरह सेवा और निवेश संबंधी समझौता कायाकल्पकारी होगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 दिन में करीब 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस कार रैली से भारत और आसियान के बीच सभी पहलुओं से संपर्क मजबूत करने की महत्ता स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन सप्ताह में इस कार रैली ने भारत और आसियान के बीच मित्रता के पुरातन संबंधों की याद फिर जगा दी है। इस रैली ने इस बात को भी उजागर किया है कि वर्तमान समय में हमारे बीच स्वाभाविक रणनीतिक संबंधों की महत्ता कितनी है।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:18 PM
गैंग रेप मामले में देश का गुस्सा पहुंचा राष्ट्रपति भवन की दहलीज पर

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में रविवार रात हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन का रुख किया और सुरक्षा घेरा तोडकर अंदर घुसने की कोशिश की। इंडिया गेट, सफदरजंग अस्पताल के अलावा जयपुर, जम्मू, बेंगलूरू, शिमला, इलाहाबाद, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, मुंबई तथा कई अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों ने बलात्कार के अपराध के लिए कठोरतम कानून बनाने एवं फांसी की सजा का प्रावधान करने और इस घटना के दोषियों को त्वरित एवं कड़ी सजा देने की मांग की। अखिल भारतीय जनवादी महिला मोर्चा (एडवा), युवा महिला सामुदायिक संगठन (वाईडब्ल्यूसीए) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ सहित विभिन्न संगठनों के हजारों कार्यकर्ता और स्कूली छात्र आज दोपहर रेल भवन के समीप राजपथ पर एकत्र हुए और रायसीना हिल की ओर बढ़ने लगे। विजय चौक पर लगी बैरिकेडिंग और पुलिस घेरा तोड़ कर वे तेज स्वरों में नारे लगाते हुए तेजी से बढ़ गए। वे वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। महिला प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए महिला कांस्टेबल बुलाई गई। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के गेट तक पहुंच गए और अंदर घुसने की कोशिश की। उधर सफदरजंग अस्पताल के बाहर पहुंचे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और यातायात बाधित करने की कोशिश की। इंडिया गेट पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के एक अन्य समूह ने भी वी वांट जस्टिस के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सचिव डी. राजा ने कहा कि यह वक्त किसी पर उंगली उठाने का नहीं है। देश की सभी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और दोषियों को दण्ड दिलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। दिल्ली के अलावा जम्मू, जयपुर, बेंगलूरू, पटना, शिमला, आगरा, कोलकाता, मुंबई, इलाहाबाद, तिरुवंनतपुरम, लखनऊ और भोपाल में भी इस घटना के विरोध में और बलात्कार के दोषियों को कठोरतम दंड के प्रावधान वाला कानून बनाने की मांग को लेकर बडेþ पैमाने पर प्रदर्शनों के समाचार मिले हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:43 PM
दिल्ली में सामूहिक बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। दिल्ली के मुनीरका इलाके में पिछले रविवार को एक युवती से सामूहिक बलात्कार के दो आरोपियों को आज उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं से गिरफ्तार किया गया। दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अक्षय ठाकुर नामक आरोपी को बरेली के किला इलाके से तथा राजू को बदायूं के बस स्टैण्ड से पकड़ा गया। दोनों को दिल्ली ले जाया गया है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 03:43 PM
सामूहिक बलात्कार मामला प्रशासन के ध्वस्त होने का संकेत : सिंह

नई दिल्ली। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने आज कहा कि एक चलती बस में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ‘प्रशासन के पूरी तरह ध्वस्त’ होने का परिचायक है । इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस बल राजधानी में अति विशिष्ट लोगों की ‘सुरक्षा एजेंसी से अधिक कुछ नहीं’ है । सिंह ने कहा कि व्यवस्था ‘पूरी तरह बेनकाब’ हो चुकी है क्योंकि न केवल उस बस में सवार एक बेटी इस व्यवस्था के रहम पर थी बल्कि सैंकड़ों अन्य बेटियों पर भी हमलावरों की ओर से इस प्रकार का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि व्यवस्था कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है और यह ‘नपुंसकता बढ रही है।’ उन्होंने कहा, ‘बेधड़क शहर में घूमती एक बस में 23 वर्षीय छात्रा के साथ जघन्य सामहिक बलात्कार और नृशंस हमला इस बात का संकेत है कि प्रशासन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। यह घटना तो पूरी व्यवस्था को झकझोरने वाली होनी चाहिए।’ सिंह ने एक बयान में कहा, ‘मैं इस बहादुर लड़की के जिंदा रहने की प्रार्थना करता हूं और मेरी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं। हम इसे जेसिका लाल मामले की तरह नहीं छोड़ सकते। उस मामले में यदि उसके परिवार का प्रयास नहीं रहता तो उसके हत्यारे फिर से खुलेआम घूमते। व्यवस्था को सबसे बड़ी चेतावनी मिल चुकी है। हमें जागना होगा , इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।’ उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि सुरक्षा मुहैया कराना हर सरकार की हलफिया ड्यूटी है, खासतौर से पुलिस और न्यायपालिका की । उन्होंंने कहा लेकिन इसके बजाय ‘हम ऐसी स्थिति में हैं जहां लगभग हर रोज प्रशासन के हर संस्थान का क्षरण हो रहा है।’ सिंह ने कहा, ‘आज, हर वह एजेंसी जिसे राज्य में पुलिस तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वह दिल्ली के तथाकथित ‘वीवीआईपी वर्ग’ तथा धनी मानी और प्रसिद्ध लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने वाली एजेंसी से अधिक कुछ नहीं रह गयी है । एक औसत नागरिक के लिए गंभीर से गंभीर मामले में भी मामला दर्ज कराना एक प्रकार से असंभव है । ऐसे में किसी प्रकार का न्याय मिलने की बात तो छोड़ ही दीजिए।’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को उनका काम करने दिया जाए , शासक वर्ग द्वारा व्यवहार के नैतिक मापदंड स्थापित किए जाने चाहिए। संकीर्ण राजनीतिक बाध्यताओं के चलते लिया गया हर नीतिगत फैसला हमारी व्यवस्था को ध्वस्त करता है और इसके अंदरूनी तथा बाहरी सुरक्षा पर गलत प्रभाव पड़ते हैं।’ सिंह ने कहा, ‘आज हमारे देश के समक्ष स्पष्ट संदेश है कि केवल पैसा ही मायने रखता है। आप कैसे यह पैसा कमाते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि आपके पास पैसा है तो आप सुरक्षित हैं, अन्यथा आपकी जिंदगी नरक है।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:11 PM
अलकायदा के खिलाफ अभियान को सुरक्षा परिषद की मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र। अफ्रीकी देश माली के उत्तरी इलाकों में पैर पसारते जा रहे आतंकवादी संगठन अलकायदा और अन्य इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों को परास्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्ष परिषद ने अफ्रीकी संघ की अगुवाई में सेना तैनात करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। सुरक्षा परिषद की बैठक में माली के मुद्दे पर फ्रांस की तरफ से तैयार प्रस्ताव रखा गया। इसमें अगले वर्ष सितंबर तक माली के उत्तरी इलाकों में सशस्त्र अभियान चलाने का उल्लेख किया गया है। सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति देकर उत्तरी माली को इस्लामी आतंकवादियों के प्रभाव से मुक्त कराने के अभियान पर मुहर लगा दी। सुरक्षा परिषद ने इस अभियान की अगुवाई अफ्रीकी संघ के साथ ही यूरोपीय संघ के सदस्य देशों को भी इसमें अहम भूमिका सौंपी है। यह अभियान कम से कम एक वर्ष तक चलेगा और उत्तरी माली से इस्लामी आतंकवादियों के उन्मूलन तक जारी रहेगा। माली के सुरक्षाबलों के पुनर्गठन का भी इस प्रस्ताव में जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि इस छोटे अफ्रीकी देश में अलकायदा के अलावा दूसरे आतंकवादी संगठनों ने भी मजबूत पकड़ बना ली है। उत्तरी माली से ये आतंकवादी संगठन अफ्रीका के अन्य देशों में भी अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इनके उन्मूलन के लिए ही यह अभियान चलाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:12 PM
मंडेला की तबीयत में सुधार

जोहांसबर्ग। दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की तबीयत में सुधार हो रहा है। राष्ट्रपति जैकब जूमा ने कल रात यहां बताया कि मंडेला की हालत में पिछले कुछ दिनों में खासा सुधार आया है। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति का शरीर इलाज के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दिखा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद की समाप्ति के बाद प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बनने वाले 94 वर्षीय मंडेला को करीब दो सप्ताह पहले फेफड़े में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में आपरेशन करके उनका गालस्टोन भी हटा दिया गया।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:12 PM
सद्दाम हुसैन के परिवार के हथियार चुराने के मामले में चार गिरफ्तार

न्यूयार्क। इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के परिवार के निजी हथियार चुराने तथा बेचने का षड्यंत्र रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन हथियारों में पिस्तौलें, रिवाल्वर और शॉटगन तथा अन्य वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कीमत ढाई लाख से साढ़े तीन लाख डालर के बीच है। इन पर सोने की परतें चढ़ी हैं। न्यूजर्सी के अटार्नी कार्यालय से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि ये चारों व्यक्ति इन हथियारों को न्यूजर्सी में बेचने की फिराक में थे। इन हथियारों को फ्लोरिडा में छिपा कर रखा गया है। इन व्यक्तियों के खिलाफ आरोप साबित होने पर इन्हें पांच वर्ष की कैद और ढाई लाख डालर जुमाने की सजा हो सकता है। इन चारों को कल अदालत में पेश किया गया था। गौरतलब है कि हुसैन को अमेरिकी फौजों ने दिसंबर 2003 में गिरफ्तार किया था और 1982 में इराक के दुजाली शहर में 148 शियाओं की हत्या के मामले में इराक की विशेष अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। हुसैन को 30 दिसंबर 2006 को फांसी दी गई थी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:12 PM
विक्टोरिया प्रमुख ने की भारतीयों पर नस्लीय हमले की निंदा

मेलबर्न। विक्टोरिया के प्रमुख टेड बेलियू ने आस्ट्रेलिया की बस में दो युवा भारतीय महिलाओं पर हुए नस्लीय हमले की निंदा करते हुए नस्लवाद को ‘घृणित’ और ‘शर्मनाक’ करार दिया। पुलिस ने कहा कि 12 दिसंबर को हुई इस घटना में ‘पुरुषों की तरह सुगठित’ महिला ने भारतीय महिलाओं पर नस्लभेदी टिप्पणियां कीं और मेलबर्न में बस से उतरने के बाद उन्हें थप्पड़ मारे। राज्य प्रमुख ने कहा कि बस में अपनी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के कारण महिलाओं पर हमले की यह घटना दुखद है और विक्टोरिया के निवासी नस्लवाद को शर्मनाक मानते हैं। बेलियू ने अपने दफ्तर से जारी एक बयान में कहा कि नस्लवाद घृणित, शर्मनाक, कायरतापूर्ण और अवैध कृत्य है। विक्टोरिया के निवासियों को आस्ट्रेलिया में बहुसंस्कृतिवाद का केंद्र होने पर गर्व है। हमारे बहुसंस्कृतिवाद के लिए जो भी चीज खतरा हो, उसे चुनौती देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय के सदस्यों के स्वागत के लिए उनकी सरकार ने किसी भी अन्य सरकार के मुकाबले ज्यादा काम किया है। उन्होंने कहा कि विक्टोरिया के भारतीय समुदाय के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, गुस्साई महिला ने इन महिलाओं पर हमला तब किया था, जब इन बहनों में से एक का बैग गलती से उससे टकरा गया था। जिस बहन का बैग उस महिला से टकराया था, उसने इस महिला से माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई महिला ने उसे जोर से गाली दी और कहा, ‘अपने देश वापस जाओ।’ उसने कुछ अन्य बातें भी कहीं, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बिल्स ने उनकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि लड़कियां बस से उतर गईं, लेकिन महिला ने उनका पीछा किया। उसने उन्हें थप्पड़ मारा और उनका मोबाइल तोड़ दिया। उसके बाद महिला टैक्सी में बैठकर चली गई। बिल्स ने कहा कि बस से सुरक्षा फुटेज नहीं मिल सकी, क्योंकि उसका कैमरा खराब था।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:16 PM
2013 में सभी देशों से सम्बंधित दस्तावेज जारी करेगी विकिलीक्स: असांजे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21872&stc=1&d=1356102992

लंदन। अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर विश्व भर में खलबली मचाने वाली वेबसाइट विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने कहा है कि विकिलीक्स अगले साल 10 लाख दस्तावेज जारी करेगी, जिससे विश्व के सभी देश प्रभावित होंगे। असांजे ने कल लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास की बालकनी से जारी अपने ‘क्रिसमस संदेश’ में यह घोषणा की। गौरतलब है कि असांजे ने स्वीडन प्रत्यर्पन से बचने के लिए पिछले छह महीने से इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली हुई है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दरवाजे अभी खुले हुए हैं। उन्होंने यहां इकट्ठा हुए करीब 100 समर्थकों के सामने कहा कि अगला साल भी पिछले साल की तरह व्यस्त होगा। विकिलीक्स के पास जारी करने के लिए पहले से ही 10 लाख से अधिक दस्तावेज मौजूद हैं, ऐसे दस्तावेज जिनसे विश्व के सभी देश प्रभावित होंगे, विश्व के सभी देश। आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कंप्यूटर हैकर असांजे ने उन्हें शरण देने के लिए इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया का आभार प्रकट किया। असांजे ने कहा कि सच्चा लोकतंत्र व्हाइट हाउस नहीं है, सच्चा लोकतंत्र कैमरे नहीं है, सच्चा लोकतंत्र सच्चाई के साथ लैस होकर तहरीर से लंदन तक खड़े लोगों का विरोध है। इक्वाडोर के राजूदत की ओर से जारी बयान में असांजे को समर्थन जारी रखने की बात कही गई।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:17 PM
अमेरिकी रक्षा बजट को प्रतिनिधि सभा की मंजूरी

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने वर्ष 2013 के लिए 633.3 अरब डालर के रक्षा बजट को अपनी मंजूरी दे दी है। प्रतिनिधि सभा में इस रक्षा बजट को 107 के मुकाबले 315 मतों से मंजूरी दी गई। इसके बाद इस प्रस्ताव को उच्च सदन सीनेट और फिर राष्ट्रपति बराक ओबामा की संस्तुति लेनी होगी। इस बार के बजट में उपग्रहों के निर्यात और विदेशों में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर हमले की बढ़ती घटनाओं के मद्दे-नजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के उपाय करने का जिक्र किया गया है। इसमें अफगानिस्तान युद्ध के लिए भी 88.5 अरब डालर का खास प्रावधान किया गया है। अगले वर्ष सुरक्षाकर्मियों के वेतन में 1.7 गुना की बढ़ोतरी करने का जिक्र भी किया गया है। इसके साथ ही सेवानिवृत सैन्यकर्मियों की स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाले खर्च में कटौती की पेंटागन की योजना भी टाल दी गई है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:17 PM
केन्या में जातीय हिंसा में 39 मरे

मोम्बासा। केन्या के टेना डेल्टा क्षेत्र में हुई जातीय हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि यह हमला पोकोमो कबीले तथा अरमा कबीले के बीच लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष का ही नतीजा रहा होगा। इसमें छह महिलाओं तथा 13 बच्चों की मौत हुई तथा नौ हमलावर भी मारे गए। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में अगस्त और सितंबर में हुई कई हिंसक घटनाओं में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। अब अगले वर्ष मार्च में होने वाले राष्टñपति चुनाव के भी हिंसा से प्रभावित होने की आशंका बलवती हुई है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:19 PM
राष्ट्रपति ने 92 वर्षीय पुरातत्वविद गोविंदराजनार को किया सम्मानित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21873&stc=1&d=1356103158

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज पुरातत्वविद सी. गोविंदराजनार को तमिल अध्ययन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए टोल्काप्पयार पुरस्कार से सम्मानित किया। उनके परिश्रम की वजह से तमिलनाडु के कनकी मंदिर को पहचान मिली। राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने कुछ और प्रतिष्ठित शख्सियतों को सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, गोविंदराजनार एक जानेमाने पुरातत्वविद हैं, जिन्होंने पुंपुकर से वांसी तक ऐतिहासिक महत्व वाले क्षेत्र में 17 वर्ष तक काम किया है और कनकी मंदिर को पहचान दिलाई। पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और पांच लाख रुपए की नगद पुरस्कार राशि शामिल है। 92 वर्षीय गोविंदराजनार के अलावा राष्ट्रपति ने 2008-09 के लिए फ्रांसीसी विद्वान फ्रांस्वा ग्रोस को कुरल पीठम पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार में प्रमाणपत्र, एक स्मृति चिह्न और पांच लाख रुपए की नगद पुरस्कार राशि शामिल है। तमिल अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लक्ष्मी दुत्तई, डॉ. एस. माधवन, डॉ. एम. रामाकृष्णन और डॉ. एस. सेंतामिझपवई को भी 2008-09 के लिए यंग स्कॉलर पुरस्कार से सम्मानित किया।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:20 PM
बलात्कार पीड़ित लड़की की आंत के निशुल्क प्रत्यारोपण की पेशकश

नई दिल्ली। सर गंगाराम अस्पताल ने दिल्ली के मुनिरका में रविवार को सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के क्षतिग्रस्त आंत का निशुल्क प्रत्यारोपण करने की पेशकश की है। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. टी. एस. राणा ने सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.डी. नैथानी को फोन करके आज बताया कि उनका अस्पताल गैंग रेंप की शिकार हुई लड़की के क्षतिग्रस्त आंत का निशुल्क प्रत्यारोपण करेगा । गौरतलब है कि गंगाराम अस्पताल देश का एक मात्र अस्पताल है, जहां आंत के प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध है। इस आपरेशन पर लगभग 30 लाख रुपए खर्च आने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:22 PM
सामूहिक बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन आज भी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21874&stc=1&d=1356103307

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रमुख शहर कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद तथा अन्य शहरों में पिछले रविवार को नयी दिल्ली के मुनरिका इलाके में एक युवती के साथ हुये सामूहिक बलात्कार के विरोध तथा अपराधियों को कडी सजा देने की मांग को लेकर आज चौथे दिन भी प्रदर्शन हुए। राजधानी लखनऊ के व्यस्ततम हजरतगंज चौराहे पर लगी गांधी प्रतिमा के पास एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र छात्रायें जमा हुये तथा बलात्कार के सभी दोषियों को कडी सजा दिये जाने की मांग की। उनके हाथ में तख्तियां थी जिस पर लिखा था - अन्याय करने में समय नहीं लगता फिर न्याय में इतनी देर क्यों। हे भारतवासी अब तो जागो फिर भारत की बेटी रोई है। बाल मंच के सदस्यों ने भी गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करने के बाद शहर में जुलूस निकाला । उनके पास तख्तियों में नारे थे पीएम सीएम अब डर लगता है। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर, धार्मिक नगरी वाराणसी तथा इलाहाबाद में भी आज प्रदर्शन जारी रहा।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:22 PM
सामूहिक बलात्कार मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे : शिन्दे

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज आश्वासन दिया कि रविवार को हुए सामूहिक बलात्कार मामले में सरकार कडी कार्रवाई करेगी । शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने कडे उपाय किये हैं । हम और कडी कार्रवाई करेंगे ।’ यह कहे जाने पर कि पीड़िता की हालत खराब हो रही है, उन्होंने कहा कि वह पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे । बलात्कार की इस घटना को लेकर देशभर में गुस्सा है। संसद में भी दो दिन सांसदों ने इस मुद्दे को उठाकर दोषियों के खिलाफ कडी से कड़ी कार्रवाई की मांग की । कुछ सांसदों ने तो दोषियों को सजा ए मौत की मांग उठाई। लोकसभा और राज्यसभा में शिन्दे ने दो दिन लगातार अपनी ओर से वक्तव्य देते हुए मामले में की जा रही कार्रवाई से सदस्यों को अवगत कराया।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:22 PM
सामूहिक बलात्कार पीड़िता को हरसंभव मदद देगा स्वास्थ्य मंत्रालय : डीजीएचएस

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सामूहिक बलात्कार की पीड़ित 23 वर्षीय छात्रा के अंग प्रतिरोपण समेत बेहतर इलाज के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएसएस) जगदीश प्रसाद ने बताया, ‘यह लड़की जिंदा है, क्योंकि इसके सभी महत्वपूर्ण अंग सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं। उसके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चिकित्सकों का एक दल बनाया गया है। हमारी एकमात्र चिंता यह है कि उसे संक्रमण नहीं हो।’ डॉ. प्रसाद ने कहा कि एक बार यह लड़की सदमे से बाहर आ जाए और उसे कोई संक्रमण नहीं हो, तो उसकी आंत के प्रतिरोपण की संभावनाओं पर काम करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में आंत का प्रतिरोपण संभव नहीं है। लेकिन हमने इंग्लैंड में इस तरह के प्रतिरोपण किए जाने के बारे में सुना है। हम ऐसी संभावनाएं तलाशेंगे।’ उन्होंने कहा कि पांच सदस्यीय चिकित्सकों का एक दल हर दिन उसके स्वास्थ्य पर नजर रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उसे बेहतर इलाज मिले। यह दल स्वास्थ्य मंत्रालय को भी सूचित करेगा।’ डॉ. प्रसाद ने कहा कि लड़की की हालत में सुधार जारी रहने पर आज उसे वेंटिलेटर से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रा के परिजनों को कुछ वित्तीय मदद देने की संभावना पर भी गौर कर रहा है और इस संबंध में प्रधानमंत्री से उनके राहत कोष से मदद देने का आग्रह करेगा।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:24 PM
दुष्कर्म मामले पर संसदीय समिति करेगी विचार
27 दिसंबर को विशेष बैठक बुलाई

हैदराबाद। दिल्ली में दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय से सम्बंधित संसद की स्थाई समिति ने इस मामले पर चर्चा के लिए 27 दिसंबर को विशेष बैठक बुलाई है। इस समिति के अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडु ने बताया कि बैठक में दुष्कर्म की घटनाओं से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा होगी और इस बारे में विचार किया जाएगा कि इस पर नियंत्रण के लिए क्या कानून में परिवर्तन किए जाने की जरूरत है। अगर ऐसा महसूस किया गया तो इस बारे में सरकार से समिति सिफारिश करेगी। बैठक में दिल्ली और केन्द्र के गृह सचिव भी हिस्सा लेंगे। संसद की इस स्थाई समिति के विभिन्न दलों के 30 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि संसद में सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों ने इस जघन्य घटना पर गहरा रोष जताया है। दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चार बातें महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं, जिनमें पुलिस को और अधिक संवेदनशील बनाना और दोषियों के खिलाफ द्रुत कार्रवाई करना शामिल हैं। इसके अलावा राजनीतिक इच्छा शक्ति और तत्पर प्रशासनिक कार्रवाई भी आवश्यक है। नायडु ने कहा कि कानून में भी कुछ बदलाव जरूरी हैं। साक्ष्य कानून में परिवर्तन करना और फास्ट ट्रैक अदालतें बनाए जाने पर भी विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विचार भी सामने आया है कि दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्यु दंड का प्रावधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिकारियों के विचार जानने के बाद समिति सरकार को अपनी सिफारिश देगी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:24 PM
दुष्कर्मकारियों को मौत की सजा देना अंतिम समाधान नहीं है: धर्माधिकारी

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति चंद्रशेखर धर्माधिकारी ने कहा है कि दुष्कर्मकारियों को मौत की सजा देना ‘अंतिम समाधान’ नहीं है और इस तरह के जघन्य अपराधों को रोकने के लिए लोगों को यौन अपराधों एवं हिंसा के बारे में संवेदनशील बनाना जरूरी है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने कहा कि सामान्य तौर पर यह व्यथा में की गई है। लोग गुस्से के कारण मौत की सजा की मांग कर रहे हैं। यह तात्कालिक प्रतिक्रिया है और ऐसी प्रतिक्रिया काफी तीव्र होती है। उन्होंने कहा कि मौत की सजा अंतिम समाधान नहीं है। इसका समाधान पूरी समस्या के बारे में लोगों में अधिक जागरुकता फैलाना है। जो दिल्ली में हुआ वह मुंबई में भी हो रहा है। पूर्व न्यायाधीश ने कहा कानून के अनुसार कानून के लिए सम्मान सजा के डर से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुझे ताज्जुब है कि कई लोगों की मौजूदगी (व्यवस्था) के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:24 PM
सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पांचवें आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार पांचवें आरोपी का ब्यौरा देने से पहले उसकी उम्र की पड़ताल की जा रही है। अगर नाबालिग हुआ तो कानून के अनुसार उसकी जानकारी गोपनीय रखनी होगी। सूत्रों ने बताया कि पांचवें आरोपी को उत्तर प्रदेश में बंदायू से गिरफ्तार किया गया। यहां तक कि ऐसी खबरें हैं कि छठे आरोपी को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पुलिस ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल यहां तिहाड़ जेल में एक आरोपी की शिनाख्त परेड (टीआईपी) कराई गई। पीड़िता के पुरुष मित्र 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने उसमें से मुकेश को पहचान लिया। पीड़िता से दुष्कर्म से पूर्व उसके पुरुष मित्र की पिटाई की गई थी। चार आरोपियों में से केवल मुकेश टीआईपी के लिए राजी हुआ था। अन्य आरोपी राम सिंह, पवन और विनय ने टीआईपी कराने से इन्कार कर दिया था। अधिकारी के अनुसार मुकेश को पहचान लिया जाना अभियोजन पक्ष के लिए लाभदायक रहेगा, क्योंकि इससे उन्हें अन्य आरोपियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सबूत मिटाने और हत्या के प्रयास जैसे आरोप लगाए हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:26 PM
विद्यार्थियों-महिला कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति भवन की तरफ किया मार्च

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21875&stc=1&d=1356103572

नई दिल्ली। चलती बस में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च किया। आईडीडब्लूए, वाईडब्लूसीए और जेएनयूएसयू के नेतृत्व में इन छात्र-छात्राओं और महिला कार्यकर्ताओं ने राजपथ से अपना मार्च शुरू किया और विजय चौक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रायसीना हिल्स का रुख किया, जहां प्रवेश द्वार पर लगे अवरोधक को पार कर वे राष्ट्रपति भवन तथा साउथ और नॉर्थ ब्लॉक की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन के पास रोक दिया। तख्तियों के साथ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारी दुष्कर्मिंयों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे थे। दो दिन पहले ही इसी तरह के एक प्रदर्शन में करीब 200 लोग नॉर्थ ब्लॉक के पास इकट्ठा हुए थे। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के जेएनयूएसयू के प्रतिनिधियों से मुलाकात के आश्वासन के बाद ही वे वहां से गए।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:27 PM
झारखंड के व्यक्ति को लगेगा भारत का पहले जैविक रूप से अवशोषण करने योग्य स्टेंट

नई दिल्ली। झारखंड का एक 56 वर्षीय दिल का मरीज भारत का पहला ऐसा व्यक्ति है जिसे डाक्टर यहां एक निजी अस्पताल में जैविक रूप से शरीर में घुल जाने योग्य स्टेंट लगायेंगे । झारखंड के दिलीप कुमार का गुड़गांव में मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में एक आपरेशन किया गया है ताकि जैविक रूप से घुल जाने लायक स्टेंट लगाया जा सके । यह नया स्टेंट अधिकतम 18 महीने में पूरी तरह से घुल जाता है, जिससे रक्त की धमनियां सामान्य तरीके से काम करने लगती हैं । यह धातु से बने परंपरागत स्टेंट से अलग है जिसे सामान्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है । यह स्टेंट रक्त की धमनियों में स्थायी रूप से बने रहते हैं । बायोरेजोर्सबेबल वास्कुलर स्काफोल्ड स्टेंट की विश्वभर में चिकित्सा समुदाय ने जोरदार प्रशंसा की है और इसे ‘मील का पत्थर’ और ‘सबसे महत्वपूर्ण नवाचार’ करार दिया है ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:28 PM
पदोन्नति में आरक्षण विधेयक के खिलाफ अब वरूण ने उठाई आवाज

नई दिल्ली। भाजपा सांसद वरूण गांधी ने एक पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि वे पदोन्नति में आरक्षण विधेयक का विरोध करें और कहा कि इस तरह का कदम समाज के विभिन्न तबकों के बीच दूरी पैदा करेगा । इससे एक दिन पहले ही उनकी मां और भाजपा की सांसद मेनका गांधी ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के सभी सांसद पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान करने संबंधी विधेयक के खिलाफ हैं । वरूण ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा, ‘हमारे अंदर एक वंशानुगत व्यवस्था विद्यमान है जिसमें एक सरकारी व्यक्ति कई लोगों के जीवन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। इसलिये यह अत्यावश्यक है कि हम सरकारी पदोन्नति में योग्यता और वरिष्ठता के साथ समझौता नहीं करें ।’ उन्होंने कहा, ‘इस विधेयक के परिणाम समाज के विभिन्न तबकों में दूरियां पैदा करेंगे । यह असंतोष पैदा करेगा जो उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से दिखाई पड़ रहा है ।’ वरूण ने कहा कि युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बहुत बुरी तरह से प्रभावित होंगे और प्रशासन को भी परेशानी उठाना पड़ेगा ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:28 PM
पक्षी के टकराने के चलते उतारना पड़ा विमान

डिब्रूगढ (असम)। दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले जेटलाइट के विमान को एक पक्षी के टकराने के बाद यहां मोहनबारी हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। यहां हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि डिब्रूगढ से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली की उड़ान संख्या एस 2-4392-9 डब्ल्यू 7082 में चालक दल के छह सदस्यों समेत 142 लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद पायलट को आपात स्थिति में विमान उतारना पड़ा। विमान को हवाईअड्डे पर खड़ा कर दिया गया और आगे की यात्रा निरस्त कर दी गयी। मामले में और ब्योरा अभी नहीं मिल सका है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:28 PM
सांस्कृतिक महोत्सव में आमंत्रित नहीं किया गया वामपंथी नेताओं को

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)। वामपंथी नेताओं का कहना है कि उन्हें उत्तर बंगाल के एक सांस्कृतिक महोत्सव में आमंत्रित नहीं किया गया है। उनका आरोप है कि यह महोत्सव सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम में तब्दील होता जा रहा है। उत्तर बंग लोक एवं आदिवासी संस्कृति उत्सव 23 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसे लोक संस्कृति एवं आदिवासी संस्कृति केंद्र पश्चिम बंगाल सरकार के साथ आयोजित कर रहा है। राज्य के वन मंत्री हितेन बरमन ने मीडियाकर्मियों से मुलाकात की और इस महोत्सव की जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:29 PM
स्मृति के बारे में संजय निरूपम के बयान के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मुंबई। भाजपा नेता एवं टेलीविजन कलाकार स्मृति ईरानी के बारे में कांग्रेस सांसद संजय निरूपम की टिप्पणियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई में प्रदर्शन किया। भाजपा की युवा और महिला इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने एक मोर्चा निकाला और संजय की ओर से माफी मांगे जाने की मांग की। भाजपा के लगभग 300 कार्यकर्ता इस मोर्चे में शामिल हुए जो बोरिवली स्थित संजय के कार्यालय के पास खत्म हुआ। गौरतलब है कि निरूपम ने कल गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा के लिए एक समाचार चैनल पर आयोजित चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की। संजय ने कथित तौर पर कहा, ‘अभी कुछ दिनों पहले तक आप टीवी पर ठुमके लगाती थीं और अब आप चुनाव विशलेषक बन रही हैं।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:29 PM
ईरानी के खिलाफ निरूपम की टिप्पणी के लिए सोनिया मांगे माफी : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा उपाध्यक्ष और टीवी कलाकार स्मृति ईरानी के बारे में कांग्रेस सांसद संजय निरूपम की टिप्पणियों पर सख्त आपत्ति जताते हुए भाजपा ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से इसके लिए माफी मांगने की आज मांग की। पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘एक टीवी चैनल में ईरानी के साथ पैनल चर्चा के दौरान निरूपम मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ गए। हम सोनिया गांधी से उम्मीद करते हैं कि वह अपने पार्टी के इस वरिष्ठ सदस्य के ऐसे आचरण के लिए उनके विरूद्ध कार्रवाई करेंगे और माफी मांगेगी।’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सोनिया ने निरूपम के इस आचरण पर प्रतिक्रिया नहीं की तो भाजपा उनके विरूद्ध भी प्रदर्शन करेगी। प्रसाद ने कहा कि भाजपा निरूपम का बहिष्कार करेगी। पार्टी का कोई प्रवक्ता समाचार चैनल के उस पैनल में शामिल नहीं होगा जिसमें निरूपम होंगे। सीधे प्रसारण वाले एक टीवी शो में चर्चा के दौरान निरूपम ने कथित तौर पर ईरानी के तर्को का प्रतिवाद करते हुए कहा था, ‘चार दिन हुए नहीं और आप राजनीतिक विशलेषक बनी फिरती हैं। ...आप तो टीवी पे ठुमके लगाती थीं, आज चुनावी विश्लेषक बन गई।’ ईरानी ने इस टिप्पणी के खिलाफ निरूपम को मानहानि का नोटिस भेजा है। उधर निरूपम ने अपने स्पष्टीकरण में आज ट्वीट किया, ‘स्मृति ईरानी मामले को संदर्भ से हट कर ले लिया गया है। लोग पूरी चर्चा को देखें और संदर्भ को समझें।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:30 PM
बलात्कार के मामले में ससुर को सात साल कैद

सिवनी (मप्र)। स्थानीय अदालत ने बहू से बलात्कार के मामले में ससुर को कल यहां सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के गुदरई गांव निवासी पच्चीस वर्षीय महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था, तभी उसके ससुर रूपराम सनोधिया (45) ने आठ दिसंबर 2011 की रात उसे डरा-धमकाकर बलात्कार किया। अगले दिन पीड़ित महिला ने अपने भाई के साथ लखनवाड़ा पुलिस थाना जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ससुर रूपराम को गिरफ्तार कर विवेचना के बाद प्रकरण अदालत में पेश किया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गा डाबर ने साल भर चली सुनवाई के बाद लोक अभियोजक के तर्काे से सहमत होकर इस बलात्कार के लिए रूपराम को दोषी पाया और कल उसे सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:30 PM
पाकिस्तान के मशहूर रंगमंच कलाकार फैजन पीरजादा का निधन

लाहौर। पाकिस्तान के मशहूर रंगमंच कलाकार एवं रफी पीर रंगमंच समूह से जुड़े फैजन पीरजादा का आज दिल का दौरा पड़ने से 57 वर्ष की उम्र में लाहौर में निधन हो गया। फैजन के भाई उस्मान पीरजादा ने बताया कि उन्हें आज तड़के सीने में दर्द होने के तुरंत बाद ‘डॉक्टर्स अस्पताल’ ले जाया गया, जहां इलाज से पहले ही उनका निधन हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें काफी गंभीर दौरा पड़ा था। उनके दो बच्चे हैं। उस्मान ने कहा, ‘आज हमने अद्भुत प्रतिभा वाले एक कलाकार को खो दिया।’ फैजन पीरजादा पेशे से चित्रकार थे और उनकी देखरेख में रफी पीर रंगमंच समूह काफी चर्चित हुआ। यह समूह हर साल 50 से भी अधिक देशों के कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित करता है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:31 PM
अब क्रिसमस भी चाइनीज ड्रेगन के आगोश में

बरेली। चाइनीज ड्रेगन ने अब क्रिसमस के पावन पर्व को भी अपने आगोश में ले लिया है। क्रिसमस के त्योहर पर बाजारों में हर तरफ रौनक नजर आ रही है। मंगलवार को मनाये जाने वाले क्रिसमस के लिए कपडे .मिठाई और ड्राईफ्रूट्स से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर खूब रौनक दिखाई दे रही है। होली पर सस्ते रंग और पिचकारियां तथा दीपावली के मौके पर बाजार में सस्ती बिजली की झालरें बाजार में उतारकर चीन पहले ही देसी बाजार पर क ब्जा जमा चुका है। अब पिछले कुछ सालों से क्रिसमस पर बाजार में उपलब्ध चीन में बने सुंदर क्रिसमस ट्री एवं आकर्षक सजावट के आइटम हर उम्र के लोगों की पंसद बनते जा रहे हैं। क्रिसमस के त्योहार के लिये सजे बाजार में चीन में बने केक और युवाओं और बच्चों के लिये चाकलेट और टाफियां भी उपलब्ध हैं। कुतुबखाने में क्रिसमस और नये साल के मौके पर कई वर्षों से सजावट के सामान की दुकान लगाने वाले बद्रीप्रसाद का कहना है कि देसी सामान की तुलना में चीन से आने वाला सजावट का सामान सस्ता और आकर्षक होने की वजह से लोगों को खूब लुभाता है। वहीं पडोस में अपनी अलग दुक ान सजाये बैठे हैरिसन ने बताया कि पिछले बीस वर्ष से यहां हमारी दुकान है। बदलते समय के साथ बाजार की मांग को देखते हुए हमें मजबूर होकर चीन में निर्मित सामान बेचना पडता है। शहर के भीड भाड वाले कालेज रोड इलाके में पिछले 15 सालों से बिजली का सजावटी सामान बेचने वाले इनायत का कहना है कि बाबू ... अब जमाना बदल गया है । देसी सामान टिकाऊ मगर थोडा महंगा पडता है लिहाजा उसके कद्रदान नहीं मिलते । इनायत ने कहा, बाजार तो ग्राहक की मांग के हिसाब से चलता है और महंगाई की मार से परेशान लोग अब सस्ते चीनी माल को ही तरजीह देते हैं । अगर महज सौ सवा सौ रपये में किसी को सस्ता क्रिसमस ही मिल रहा हो तो सात आठ सौ रपये में तैयार होने वाला देसी सामान कोई क्यों खरीदेगा। हाथ से कागज से सजावटी बनाने वाले बडे बाजार के सुंदर लाल ने बताया कि हाथ से बनने वाला सामान कुछ साल पहले तक तो खूब बिकता था लेकिन जबसे क्रिसमस के बाजार पर चीन का हमला हुआ है तब से देसी सामान की मांग नहीं रह गई है । क्रिसमस पर्व पर बाजार में तीन सौ रपये से लेकर दो हजार रपये तक के ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट पैक भी उपलब्ध है । सस्ता और आकर्षक होने की वजह से चीन में बना सामान लोगों को खूब लुभा रहा है। चीन की कं फक्शनरी के बारे में शहर के सिविल लाइन्स इलाके में रहने वाली श्रीमती जेसिका का कहना है कि यह हमारे बजट में भी आती है और इनका जायका भी काफी अच्छा है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:32 PM
अस्त्र मिसाइल का परीक्षण

बालेश्वर। भारत ने अपनी स्वदेशी तकनीक पर आधारित ‘दृष्टि सीमा से अधिक’ (बियोंड विजुअल रेंज) की हवा से हवा में मार करने वाली ‘अस्त्र’ मिसाइल का विकासात्मक परीक्षण चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से परीक्षण किया। इस आधुनिक मिसाइल को दोपहर बाद करीब एक बजकर 25 मिनट पर आईटीआर के प्रक्षेपण पैड 2 से प्रक्षेपित किया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि अपनी श्रेणी में ठोस ईंधन वाली अस्त्र मिसाइल समकालीन बीवीआर मिसाइलों से अधिक आधुनिक है और यह सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। इसे अंतत: सुखोई 30 एमकेआई, मिग 29, मिराज 2000, जैगुआर तथा तेजस हल्के लड़ाकू विमान में लगाए जाने की योजना है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:32 PM
गैरसरकारी संगठनों के लिए ‘एनजीओ सम्मान’

नई दिल्ली। देश के सबसे अच्छे गैर लाभकारी एवं गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को सम्मानित करने के लिए अगले साल अगस्त में एक अनूठी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें इन संगठनों को अपने प्रयासों के उदाहरण पेश करने होंगे। ‘दी रॉकफेलर फाउंडेशन’ और ‘एडेलगिव फाउंडेशन’ के सौजन्य से दिए जाने वाले इस ‘एनजीओ सम्मान’ का आयोजन ‘रिसोर्स अलाएंस’ अगस्त में करेगा। ‘रिसोर्स अलाएंस’ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी नीलम माखिजा ने बताया कि इस बार सम्मान पाने की दौड़ में ऐसे संगठन होंगे जो शिक्षा, स्वास्थ्य, अधिकारों, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह के बारे में महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करते हैं। नीलम ने बताया कि ‘एनजीओ सम्मान’ के लिए संगठन अगले साल की एक जनवरी से अपनी उम्मीदवारी दर्ज करा सकेंगे। सम्मान कई श्रेणियों में दिया जाएगा और इसके लिए संगठनों के चुनाव की पूरी प्रक्रिया में आठ महीने लगेंगे।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:33 PM
अब वेबसाइट पर मिलेगा सांसद निधि का हिसाब

नई दिल्ली। यूपीए सरकार हर क्षेत्र में पारदर्शिता के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। अब क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली सांसद विकास निधि (एमपीलैड) का कितना इस्तेमाल हुआ है और यह राशि कहां व किस कार्य पर खर्च की गई है, जल्द ही इसका ब्यौरा जनता के सामने होगा। संख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय एमपीलैड का लेखा-जोखा दर्शाने के लिए एक वेबसाइट बनाने की तैयारी कर रहा है। इस वेबसाइट पर सांसदों की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए खर्च किए गए सासंद निधि का पूरा ब्यौरा उपलब्ध होगा। इस ब्यौरे के माध्यम से लोग सांसद निधि के खर्च का हिसाब किताब जान पाएंगे। मौजूदा समय में सासंद निधि में सालाना 5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाती है। कई सांसद अपनी निधि की पूरी राशि खर्च नही कर पा रहे हैं जबकि इसका इस्तेमाल कर स्थानीय स्तर पर छोटी समस्याओं का बेहतर हल निकाला जा सकता है। मंत्रालय के मुताबिक जल्द ही यह वेबसाइट तैयार हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:33 PM
अदालत ने इतालवी मरीन्स का पासपोर्ट वापस किया

कोल्लम। मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी मरीन्स के क्रिसमस पर घर जाने का रास्ता साफ करते हुए स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को दोनों मरीन्स के पासपोर्ट वापस कर दिए। दोनों ने बिना किसी शर्त के हलफनामा दिया है कि वे 10 जनवरी तक वापस लौट आएंगे। मरीन्स ने आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश होकर केरल उच्च न्यायालय द्वारा क्रिसमस पर घर जाने के लिए तय की गई बांड और अन्य जमानतें भरीं। मरीन्स मासिमिलिआनो लातोरे और सल्वातोरे गिरोन सहित भारत में इटली के दूतावास के दो राजनयिकों ने न्यायाधीश टी. जी. मधु के समक्ष संयुक्त हलफनामा दिया है कि वे 10 जनवरी तक केरल वापस आ जाएंगे और 15 जनवरी को अदालत में पेश होंगे। उच्च न्यायालय के कल के आदेश के अनुसार उन्होंने वाणिज्यिक बैंक की स्थानीय शाखा से छह करोड़ की बैंक गारंटी दी है और अन्य हलफनामें भी दिए हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:33 PM
2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला : राजग कार्यकाल के आवंटन पर अभियोग पत्र दाखिल

नई दिल्ली। सीबीआई ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के समय 2-जी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितता की जांच के बाद शुक्रवार को एक आरोप-पत्र दाखिल किया। यह मामला भारती एयरटेल, वोडाफोन सहित तीन दूसंचार कंपनियों से जुड़ा है और जांच एजेंसी ने इसमें इसमें 846 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। सीबीआई ने विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी की अदालत में दाखिल आरोप-पत्र में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितताआें के मामले में भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया लि. और हचिसन मैक्स एंड स्टर्लिंग सेल्युलर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि दूरसंचार विभाग के पूर्व उपमहानिदेशक (वैस प्रकोष्ठ) तथा बीएसएनएल के पूर्व निदेशक जे. आर. गुप्ता को गवाह बनाया गया है, जबकि उनका नाम एफआईआर में आरोपी के रूप में डाला गया था। सीबीआई ने अभियोग चलाने के लिए 73 गवाहों की सूची डाली है। जांच एजेंसी ने कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और एयरटेल तथा वोडाफोन के प्रवर्तकों के विरुद्ध कोई मामला नहीं पाया गया। अदालत ने आरोप-पत्र पर विचार के लिए 14 जनवरी की तारीख तय की है। सीबीआई ने आरोप-पत्र में कहा है कि महाजन के कार्यकाल में डीओटी (दूरसंचार विभाग) ने दूरसंचार कंपनियों के लिए लाइसेंस के साथ दिया जाने वाला न्यूनतम स्पेक्ट्रम 4.4 मेगाहर्ट्ज से बढ़ाकर 6.2 मेगाहर्ट्ज कर दिया। इसके साथ ही उस दौरान कंपनियों को ग्राहक संख्या के आधार पर अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का भी आवंटन किया गया।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:34 PM
माउण्ट आबू में पारा एक डिग्री पर पहुंचा

जयपुर। राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउण्ट आबू में पारा जमाव बिन्दू के निकट एक डिग्री पहुंच गया है, जबकि चूरू में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार, माउण्ट आबू में पारा एक डिग्री, चूरू में 2.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 4 डिग्री, श्रीगंगानगर 4. 8 डिग्री, जैसलमेर 8. 7 डिग्री, जोधपुर शहर 9.4 डिग्री और बाड़मेर 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:35 PM
कैलिफोर्निया में याद किए गए पं. रविशंकर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21876&stc=1&d=1356104111

लॉस एंजिलिस। पूर्व और पश्चिम की संस्कृति को आपस में जोड़ने वाले भारतीय सितारवादक पं. रविशंकर को उनके मित्रों और परिजनों ने याद किया। दक्षिणी कैलिफोर्निया में रविशंकर के घर के समीप एन्सीनिटास में इस स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी पत्नी सुकन्या तथा बेटियों अनुष्का और नोरा जोन्स, संगीतज्ञ जुबिन मेहता के साथ सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे। सेल्फ रियलाइजेशन फेलोशिप नामक संस्था में अनुष्का ने कहा कि मेरे पिता को यहां वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता था। उनके पूरे सफर का जश्न इस खूबसूरत जगह पर मनाना बिल्कुल सही लगता है। कई संस्कृतियों के प्रतीक रविशंकर का निधन पिछले सप्ताह 92 वर्ष की आयु में हो गया था। उनके निधन के एक दिन बाद ही उन्हें ग्रैमी लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। अनुष्का ने कहा कि रविशंकर के जीवन का जश्न मनने के लिए यहां एकत्र होने के लिए आप सबका शुक्रिया। अनुष्का की बहन नूराह भी एक जानी मानी गायिका और गीतकार हैं। इस अवसर पर वे भी परिवार के साथ मौजूद थीं। हालांकि उन्होंने स्मृति समारोह में जुटे लोगों को संबोधित नहीं किया। बीटल बैंड से जुड़े रह चुके स्वर्गीय जॉर्ज हैरिसन की पत्नी ने रविशंकर से गहरा लगाव जाहिर करते हुए कहा कि रविजी विश्व के महान नागरिकों में से एक थे। मैं उनसे ज्यादा प्रसिद्ध और शिष्ट व्यक्ति के बारे में नहीं सोच सकती। रविशंकर को याद करते हुए भावुक हो उठे जुबिन मेहता ने बताया कि महान सितारवादक की मौजूदगी में वे खुद को एक छोटे तिनके की तरह महसूस करते थे।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:48 PM
नोकिया को पेटेंट भुगतान करेगी रिम

हेलसिंकी। फिनलैंड की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया को बलैकबेरी फोन में प्रौद्योगिकी इस्तेमाल करने के लिए कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) पेटेंट भुगतान करेगी। नोकिया ने आज यहां यह जानकारी दी। हालांकि इस सम्बंध में किए गए समझौते की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। नोकिया ने कहा है कि ब्लैकबेरी में इस्तेमाल में होने वाली प्रौद्योगिकी के लिए रिम एकमुश्त भुगतान करेगी और नियमित शुल्क अदा करेगी। नोकिया ने कहा है कि रिम के साथ चल रहे सभी विवादों का निपटारा हो गया है। मोबाइल फोन उद्योग में नोकिया के पास सर्वाधिक पेटेंट है। नोकिया ने इस क्षेत्र में पिछले दो दशक के दौरान 60 अरब डॉलर का निवेश किया है। वैश्विक मोबाइल फोन बाजार में नोकिया की हिस्सेदारी घट रही है और पेटेंट को लेकर एप्पल, सैमसंग, एचटीसी और व्यूसोनिक जैसी कंपनियों के साथ विवाद चल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:48 PM
इस्पात उत्पादन में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। इस्पात का वैश्विक उत्पादन नवंबर में 5.1 फीसद बढ़कर 12.16 करोड़ टन हो गया, जिसमें भारत का योगदान 64 लाख टन रहा। वर्ल्ड स्टील ऐसोसिएशन ने कहा है कि पिछले साल नवंबर में वैश्विक इस्पात उत्पादन 11.58 करोड़ टन था। समीक्षाधीन अवधि में भारत का उत्पादन 6.6 फीसद बढ़ा। नवंबर 2011 में भारत ने 60 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था। चीन जिसका वैश्विक इस्पात उत्पादन में 50 फीसद योगदान है, वहां इस साल नवंबर में भी सबसे अधिक 5.75 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन हुआ। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13.7 फीसद अधिक है। एशियाई देशों में जापान ने इस महीने 85 लाख टन, दक्षिण कोरिया ने 56 लाख टन का उत्पादन किया। लगभग सभी यूरोपीय देशों में पिछले साल नवम्बर के मुकाबले इस साल की समीक्षाधीन अवधि में कम उत्पादन हुआ। जर्मनी के उत्पादन में 0.2 फीसद, जबकि इटली में 12.9 फीसद की कमी और स्पेन का उत्पादन 14.2 फीसद घटा। इधर तुर्की का उत्पादन 4.6 फीसद बढ़कर 30 लाख टन हो गया। नवंबर 2012 में अमेरिका में इस्पात उत्पादन 4.8 फीसद घटकर 67 लाख टन हो गया, जबकि ब्राजील का कच्चा इस्पात उत्पादन 2.4 फीसद बढ़कर 28 लाख टन हो गया।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:50 PM
गल्फ ने एक अरब डॉलर में ह्यूटन इंटरनेशनल को खरीदा

मुंबई। हिंदुजा समूह की कंपनी गल्फ आयल ने कहा है कि उसने आवश्यक नियामकीय मंजूरियां लेने के बाद अमेरिका स्थित ह्यूटन इंटरनेशनल का 1.045 अरब डॉलर (5,747 करोड़ रुपए से अधिक) में अधिग्रहण पूरा कर लिया है। विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली इस कंपनी के अधिग्रहण से गल्फ आयल दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी ल्यूब्रिकेंट कंपनी बन जाएगी। दस देशों में ह्यूटन के 12 विनिर्माण संयन्त्र हैं और यह 75 से अधिक देशों में अपने उत्पाद बेचती है। सितंबर को समाप्त हुए 12 महीने में इस कंपनी ने 85.8 करोड़ डॉलर की बिक्री की और 13.2 करोड़ डॉलर का परिचालन मुनाफा कमाया। गल्फ आयल के चेयरमैन संजय जी. हिंदुजा ने कहा कि हमें खुशी है कि हम भारी प्रतिस्पर्धा के बीच ह्यूटन का अधिग्रहण करने में सफल रहे। आने वाले दिनों में हम ह्यूटन को और मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे।
एलएंडटी ने पीवीआर में हिस्सेदारी खरीदी : वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एल एंड टी फाइनेंस ने पीवीआर लिमिटेड में 11.41 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है जो कि 32.93 लाख शेयरों के बराबर है। पीवीआर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि प्रवर्तकों द्वारा गिरवी रखे गए शेयरों के जरिए यह अधिग्रहण किया गया है। लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस होल्डिंग्स की सहायक कंपनी एल एंड टी फाइनेंस की स्थापना 1994 में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के तौर पर की गई थी। पीवीआर के करीब 24 नगरों में सिनेमाघर हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:50 PM
टीसीएस बढ़ाएगी वैश्विक मौजूदगी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा है कि वह चीन, जापान, लैटिन अमेरिका और यूरोप में विस्तार करने पर विचार कर रही ताकि वहां मौजूद मौकों का फायदा उठाया जा सके। टीसीएस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे सामने चीन, जापान, लैटिन अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया जैसी जगहों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि इन बाजारों में बहुत मौके हैं और टीसीएस उनका फायदा उठाना चाहती है। कंपनी 44 देशों में पहले कारोबार कर रही है। यूरोपीय कारोबार के बारे में उन्होंने कहा कि यहां तेज वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि ग्राहकों ने अपेक्षाकृत अधिक खर्च करना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि कंपनियों का सूचना प्रौद्योगिकी बजट अच्छा दिख रहा है और इसे यूरोप से कई आर्डर मिल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:50 PM
वेल्स्पन एनर्जी को ग्लोबल सीएसआर एक्सलेंस पुरस्कार

नई दिल्ली। गैर परम्परागत ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेल्स्पन एनर्जी को सामाजिक कार्यों में उसके उल्लेखनीय योगदान के लिए उद्योगमंडल एसोचैम द्वारा वैश्विक सीएसआर एक्सलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने गत रात्रि यहां आयोजित एक समाराह में वेल्स्पन एनर्जी को श्रेष्ठ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने वाली कंपनियों को दिया जाने वालो ‘एसोचैम ग्लोबल कॉरपोरेट एक्सलेंस पुरस्कार 2012 से सम्मानित किया। कंपनी ने आज जारी एक बयान में बताया कि एसोचैम ने वेल्स्पन एनर्जी के व्यापक कार्यों का मूल्यांकन करते हुए उसका चयन इस पुरस्कार के लिए किया। कंपनी के सह संस्थापक और प्रबंध निदेशक विनीत मित्तल ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का दिन है। हमारा मानना है कि स्थानीय लोग हमारे अहम भागीदार हैं और हमें व्यापार तथा समृद्धि में इनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कंपनी पिछले कुछ समय में ही 61 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित कर चुकी है तथा ऐसी कुल 250 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं का विकास कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वह प्रत्येक परियोजना प्रभावित क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ काम करती रहेगी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:51 PM
एनवीडिया-आईआईटी दिल्ली सुपर कंप्यूटर विकासित करेंगी

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एनवीडिया ने सुपर कंप्यूटर के विकास के लिए जरूरी अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के साथ गठबंधन करने की घोषणा की है। इससे 2017 तक देश में एक्सास्केल कंप्यूटिंग लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि सरकार का प्रस्ताव देश में सुपर कंप्यूटर से जुड़े बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बड़े स्तर पर निवेश और एक एक्साफ्लॉप अथवा 1000 पेटाफ्लॉप क्षमता वाले सुपरकंप्यूटर विकसित करने का है। एक पेटाफ्लॉप कंप्यूटिंग क्षमता का अर्थ है प्रति सेंकेड 1000 अरब शुद्ध गणना-कार्य। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनवीडिया और आईआईटी दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से विकसित नई एक्सास्केल अनुसंधान प्रयोगशाला (ईआरएल) से देश को अनुसंधान, परीक्षण और विभिन्न क्षेत्रों में तकनीक के विकास में मदद मिलेगी। यह प्रयोगशाला जनवरी 2013 में आईआईटी दिल्ली परिसर में शुरू होगी। एक्सास्केल कंप्यूटिंग प्रणाली मौजूदा पेटास्केल प्रणाली के मुकाबले 100 गुणे तीव्र गति से काम करेगी और इससे जीव विज्ञान, औषधि, ऊर्जा, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में नवप्रवर्तन को गति मिलेगी। आईआईटी दिल्ली के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर डॉ. सुबोध कुमार ने कहा कि अगली पीढ़ी की समस्याओं के समाधान करने की दृष्टिकोण से एनवीडिया और आईआईटी दिल्ली का समान नजरिया है। दोनों कंप्यूटिंग के प्रदर्शन को बढ़ाकर एक्सास्केल के स्तर तक ले जाना चाहते हैं। एनवीडिया इंडिया के प्रबंध निदेशक विशाल धूपर ने कहा कि ईआरएल से भारत को सुपर कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:51 PM
नए बैंक लाइसेंस जारी करने का रास्ता साफ

नई दिल्ली। देश की कंपनियों के बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। संसद में गत दिवस लम्बे समय से लंबित बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई। इससे रिजर्व बैंक को ज्यादा नियामक अधिकार भी मिलेंगे। राज्यसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2012 को मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रिजर्व बैंक जल्द से जल्द दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देगा। ज्ञात हो कि लोकसभा में इस विधेयक को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। सरकार ने उस समय बैंकों को जिंसों के वायदा सम्बंधी विवादास्पद प्रावधान को हटा दिया था। इस विधेयक के पारित होने के साथ ही टाटा, रिलायंस जैसे कॉरपोरेट घरानों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां बैंकिंग लाइसेंस हासिल कर सकेंगी। बैंकिंग विधेयक के अलावा राज्यसभा ने प्रतिभूति हित का प्रवर्तन और ऋण वसूली विधि (संशोधन) विधेयक को भी मंजूरी दे दी।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:51 PM
मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह को जमानत

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा दाखिल आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को जमानत प्रदान कर दी। अदालत द्वारा 17 नवंबर को जारी किए गए समन की तामील करते हुए सिंह मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार की अदालत में पेश हुए और अदालत ने उन्हें 50 हजार रुपए के निजी मुचलके तथा इतनी ही राशि की जमानत राशि पर जमानत प्रदान कर दी। अदालत के बाहर सिंह ने बताया कि अब वह गडकरी के खिलाफ अपने सभी आरोपों को साबित करेंगे। गडकरी ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। सिंह ने गडकरी पर आरोप लगाया था कि उनके अपनी पार्टी के सांसद अजय संचेती के साथ कारोबारी सम्बंध हैं। शिकायत में यह भी कहा गया था कि सिंह ने गडकरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संचेती को कोयला ब्लॉक आवंटन के जरिए 490 करोड़ रुपए कमाए। अदालत में दर्ज कराए गए अपने बयान में गडकरी ने संचेती के साथ किसी भी प्रकार के कारोबारी संबंधों से इन्कार किया था और कहा था कि सिंह ने उनके खिलाफ पूरी तरह झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:53 PM
आनंद कुमार ने गणित के लिए रिएलिटी शो करने का समर्थन किया

पटना। सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने गणित को लोकप्रिय बनाने के लिए और विद्यार्थियों को विषय की ओर आकर्षित करने के लिए इससे संबंधित रिएलिटी शो करने का आज समर्थन किया । महान गणितज्ञ एस. रामानुजन की 125वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में आनंद कुमार ने कहा, ‘यह रिएलिटी शो का जमाना है । बच्चों में गणित को लोकप्रिय बनाने के लिए और उनकी रुचि जगाने के लिए रिएलिटी शो क्यों नहीं शुरु करते हैं । इससे समाज का भी कल्याण होगा ।’ गरीब बच्चों को आईआईटी जेईई की तैयारी कराने के लिए सुपर 30 का संचालन कर रहे आनंद ने कहा, ‘क्रिकेट और फिल्मों की तरह गणित और विज्ञान में भी रोल मॉडल होने चाहिए ।’ महान गणितज्ञ रामानुजन की स्मृति में भारत ने 2012 को गणित का राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:55 PM
पुतिन की यात्रा के दौरान किए जाने वाले रक्षा सौदों पर विचार विमर्श

नई दिल्ली। भारत, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की आगामी यात्रा के दौरान 42 और एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान तथा 59 एमआई-17वी5 हेलीकाप्टर खरीदने के लिए चार अरब डालर से अधिक मूल्य के रक्षा सौदे कर सकता है। रूसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा सोमवार को शुरू हो रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक आज शाम हुई जिसमें इन प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। रूस 272 एसयू-30एमकेआई के लिए 970 एएल-31 इंजनों के आपूर्ति के लिए सौदे पर भी हस्ताक्षर करना चाहता है। यह विमान भारतीय वायुसेना का अहम अंग हैं। उन्होंने कहा कि 42 एसयू-30एमकेआई से वायुसेना की क्षमता बढेगी और इस खरीद के बाद इन विमानों की संख्या बढकर लगभग 272 हो जाएगी। अक्तूबर में भारत-रूस रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें दोनों पक्षों ने भारतीय वायुसेना के पास मौजूद मौजूदा खेप के उन्नयन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसी तरह 59 एमआई-17वी5 हेलीकाप्टर का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना में एमआई-17 तथा एमआई-8 के पुराने संस्करण को बदलने के लिए किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत रूस से हथियारों के सबसे बड़ आयातकों में से एक है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:57 PM
मोदी के राजनयिक अलगाव को कभी बढावा नहीं दिया केंद्र ने :खुर्शीद

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘राजनयिक अलगाव’ को कभी बढावा नहीं दिया और किसी देश द्वारा गुजरात के साथ राजनयिक संबंध बनाने को लेकर केंद्र को कोई आपत्ति नहीं है। खुर्शीद ने यहां कहा, ‘हमने राजनयिक अलगाव को बढावा नहीं दिया। हमने संप्रभु देशों को मोदी के बारे में कोई रुख विशेष अख्तियार करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया। उन्होंने रुख अख्तियार किया और वो हमें पता है। अगर वे कोई और रुख अपनाएंगे तो हमें वो भी पता चलेगा।’ वह राज्य विधानसभा चुनावों में मोदी की जीत का स्वागत करने के रुस के राजदूत अलेक्जेंद्र कदाकिन के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। हालांकि खुर्शीद ने यह भी कहा कि अमेरिका में एक वर्ग गुजरात सरकार से मित्रता नहीं रखना चाहता। उन्होंने कहा कि अगर कुछ देश गुजरात के साथ राजनयिक संबंध नहीं चाहते तो केंद्र की आलोचना नहीं की जानी चाहिए और यदि कोई देश संबंध बनाता है तो भी सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए। मंत्री ने कहा, ‘हम उनकी कुछ नीतियों और निश्चित ही उनके रवैये से असहमत हो सकते हैं।’ गौरतलब है कि ब्रिटेन ने अक्तूबर महीने में मोदी सरकार के 10 साल से जारी बहिष्कार को समाप्त कर दिया था और गुजरात के साथ फिर से साझेदारी का फैसला किया। 2002 के दंगों के बाद गुजरात के साथ रिश्तों पर पाबंदी लगाई गयी थी। खुर्शीद ने कहा, ‘वह निर्वाचित हैं। उनके साथ राजनीतिक मतभेद रखना और व्यापक प्रकृति वाले कुछ मुद्दों पर उनके खिलाफ अभियान में शामिल होना, हमें लगता है कि यह उनके राज्य के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने से पूरी तरह अलग है और मैं उम्मीद करता हूं कि वह भी खुद इस तरह की पहचान बनाएंगे।’ सरकार के सभी अंगों से अच्छे रिश्तों का स्वागत करते हुए खुर्शीद ने कहा कि अमेरिका में अब भी एक वर्ग गुजरात सरकार के साथ रिश्ते नहीं रखना चाहता। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी जनता के एक वर्ग के बीच अब भी यह सोच है कि गुजरात सरकार से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए। अगर रूस और ब्रिटेन की सोच अलग है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। जब वे संबंध नहीं बनाना चाहते तो हम संज्ञान लेते हैं और वे रिश्ते बनाते हैं तो भी हम जानकारी रखेंगे।’ इससे पहले इस महीने की शुरूआत में ओबामा प्रशासन को की गयी अपील में प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने मांग की थी कि मोदी के खिलाफ ‘मानवता के विरुद्ध अपराध’ के आरोपों के मद्देनजर किसी भी हाल में उन्हें वीजा देने से मना करने की नीति को बदला नहीं जाए।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 07:58 PM
सोहराबुद्दीन मामला : मोदी के सहयोगी अमित शाह अदालत में पेश

मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले के संबंध में गुजरात के पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोगी अमित शाह आज एक स्थानीय अदालत में पेश हुए । उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई के अनुरोध पर 27 सितंबर को सोहराबुद्दीन मामले की सुनवायी को मुंबई अंतरित करने का आदेश दिया था । सीबीआई ने कहा था कि गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है और गुजरात में स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से सुनवायी नहीं हो सकती है । मोदी के मंत्रिमंडल में अमित शाह गृहमंत्री थे । सोहराबुद्दीन मुठभेड़ के मामले में नाम आने के बाद अमित शाह ने इस्तीफा दे दिया था । अदालत ने आज मामले की सुनवायी को अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दिया ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:10 PM
चैनल का दावा, पाक और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलेंगे तेंदुलकर

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहते हैं। एक टेलीविजन चैनल ने आज यह दावा किया। ‘हेडलाइन्स टुडे’ ने दावा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 18 . 66 की औसत से रन बनाने वाले तेंदुलकर ने अपने भविष्य को लेकर चयनसमिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल के साथ चर्चा की है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस सीनियर बल्लेबाज ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ वन डे श्रृंखला में खेलने की इच्छा जतायी है और चयनकर्ता उनकी योजना के अनुसार चलना चाहते हैं। तेंदुलकर ने पिछले साल अप्रैल में भारत की विश्व कप जीत के बाद बहुत अधिक एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं। चैनल ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी मार्च में होने वाली श्रृंखला से पहले अपनी फार्म हासिल करने के लिये एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहते हैं। इस संबंध में जब पीटीआई ने पाटिल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनका अनुबंध उन्हें चयन मसलों पर मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं देता। चैनल ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से तेंदुलकर के वनडे में खेलने के फैसले पर बात की। गांगुली ने कहा, ‘मैं इससे हैरान नहीं हूं। यदि वह आस्ट्रेलिया श्रृंखला के आखिर तक खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उनका फार्म में रहना जरूरी है और फार्म में लौटने के लिये वनडे सबसे बेहतर माध्यम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि वह जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में खेलना होगा।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:11 PM
नेशनल कांफ्रेंस और राजग के बीच गठबंधन की कोई संभावना नहीं : उमर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज नेशनल कांफ्रेंस (एनसी-उमर की पार्टी) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच गठजोड़ की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए कहा कि दोनों के बीच पिछला गठबंधन पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के साथ व्यक्तिगत संबंधों के कारण हुआ था। प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में उमर ने कहा, ‘नेशनल कांफ्रेंस और राजग अप्राकृतिक सहयोगी थे ... इसलिए मुझे एनसी के राजग के पाले में लौटने की संभावना नहीं दिख रही । एनसी और राजग के बीच रिश्ते एनसी और अटल बिहारी वाजपेयी के संबंध के कारण थे । वह ऐसे नेता थे जो लोगों को साथ ले आते थे ।’ उन्होंने कहा कि वह संबंध एनसी और भाजपा के बीच नहीं था । उमर ने कहा, ‘यह एनसी और राजग के बीच का संबंध था, अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले राजग के बीच । इसका कोई मतलब नहीं कि मैं कितने ध्यान से देखता हूं, मुझे राजग या भाजपा में अटल बिहारी वाजपेयी के आसपास का भी कोई दिखायी नहीं दे रहा है । और जब तक राजग ऐसे किसी नेता को सामने नहीं लाता एनसी के गठबंधन में लौटने की कोई संभावना नहीं है ।’ पाकिस्तान से साथ बातचीत करने और केन्द्रीय नेतृत्व के साथ विमर्श के लिए दिल्ली नहीं आने के लिए हुर्रियत की उदारवादी शाखा पर चुटकी लेते हुए उमर ने कहा, ‘वह किससे बात करना चाहते हैं इस मामले में वह अपने मन से फैसला कर रहे हैं, उन्हें विमान पर सवार होकर इस्लामाबाद जाकर वहां के नेतृत्व से बातचीत करने में कोई झिझक नहीं है, जबकि वही लोग विमान पर सवार होकर दिल्ली आने और बातचीत करने के अनिच्छुक हैं । अगर वे दोनों पक्षों से बातचीत करते तो वाकई उन्हें कुछ अर्थपूर्ण परिणाम मिले होते । ऐसे तो यह काम नहीं करेगा।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:11 PM
जीएसएल से नौसेना को मिला युद्धपोत आईएनएस सरयू

नई दिल्ली। स्वदेशी डिजाइन वाले 105 मीटर के युद्धपोत आईएनएस सरयू को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने आज भारतीय नौसेना के हवाले कर दिया। सेना के बेड़े में आईएनएस सरयू सबसे लंबा आॅफशोर गश्ती पोत होगा। शिपयार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘जीएसएल अध्यक्ष रीयर एडमिरल (सेवानिवृत) विनीत बक्शी ने एक सादे समारोह में आईएनएस सरयू के को डेजिगनेट कमांडर अमनप्रीत सिंह को पोत सौंप दिया।’ बताया गया है कि आॅफशोर गश्ती पोत (ओपीवी) से घुसपैठ और समुद्री क्षेत्र की संप्रभुता के उल्लंघन रोकने और समुद्री निगरानी में मदद मिलेगी। वर्ष 2008 में 26-11 हमले के बाद रक्षा मंत्रालय ने इस पोत के लिए आर्डर दिया था।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:12 PM
दक्षिणी वजीरिस्तान के सब्जी बाजार में विस्फोट, तालिबान कमांडर सहित पांच की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र के एक बाजार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में एक शीर्ष तालिबान कमांडर सहित पांच लोग मारे गए और छह घायल हो गए । स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि इस हमले में उग्रवादी कमांडर मौलवी अब्बास वजीर को निशाना बनाया गया था । वजीर का विदेशी लड़ाकों के साथ करीबी संबंध था और वह इस्लामिक मूवमेंट आॅफ उज्बेकिस्तान से भी जुड़ा हुआ था। विस्फोट की प्रकृति के संबंध में भ्रम की स्थिति है । कुछ खबरों का कहना है कि हमले में आईईडी का उपयोग किया गया है, जबकि जिओ न्यूज चैनल का कहना है कि इसमें आत्मघाती हमलावर शामिल था । रेडियो-पाकिस्तान की खबर के अनुसार विस्फोट में पांच लोग मारे गए हैं और छह घायल हुए। विस्फोट दक्षिणी वजीरिस्तान कबाइली एजेंसी के वाना शहर के सब्जी बाजार में हुआ । विस्फोट से बाजार में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं । अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:12 PM
जी न्यूज के संपादक ने नवीन जिंदल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया

नई दिल्ली। टेलीविजन चैनल जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी ने कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ आज मानहानि का एक मुकदमा दायर किया। मानहानि की यह शिकायत 100 करोड़ रुपए वसूले जाने के कथित प्रयास के संबंध में दर्ज प्राथमिकी और यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में लगाए गए आरोपों को लेकर की गयी है। चौधरी ने अदालत से कहा कि वसूली के कथित प्रयास संबंधी मामले में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लाइव इंडिया चैनल के सीईओ के रूप में उन्होंने एक फर्जी स्टिंग आपरेशन किया था। चौधरी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि प्राथमिकी में लगाए गए आरोप गलत हैं क्योंकि इस मामले में चौधरी के खिलाफ कोई आरोपपत्र नहीं दाखिल किया गया था। उन्होेंने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा के समक्ष दलील दी कि अदालत इस मामले में संज्ञान लेने और शिकायतकर्ता के हलफनामे की जांच के लिए बाध्य है। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने शिकायत का संज्ञान लेने पर अपने आदेश के लिए तीन जनवरी की तारीख तय की। मजिस्ट्रेट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) के तहत नयी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा कि संज्ञान लेने के मुद्दे पर दलीलें सुनी गयी हैं। उन्होंने संज्ञान लेने के संबंध में आदेश जारी करने और जरूरत हुयी तो आगे की कार्यवाही के लिए तीन जनवरी 2013 की तारीख तय की। वकील ने कहा कि मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की दूसरी वजह जिंदल द्वारा संवाददाता सम्मेलन में की गयी टिप्पणी है। उन्होंने कहा कि संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया गया कि ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने चौधरी को बुलाया था और उन्होंने (चौधरी ने) उनके सामने अपनी बात रखी थी और इसके बाद चौधरी को हटा दिया गया था। चौधरी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल कभी भी बीईए में नहीं गए और न ही उसके सामने कोई प्रस्तुतीकरण दिया। वकील ने कहा, ‘मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों की प्रकृति मानहानि करने वाली है।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:13 PM
सरकार ने इतालवी नौसेनिकों को क्रिसमस पर घर जाने की इजाजत दी

नई दिल्ली। केरल में दो मछुआरों की हत्या के आरोप में मुकदमों का सामना कर रहे दो इतालवी नौसेनिक क्रिसमस के मौके पर दो हफ्ते के लिए अपने देश जा सकते हैं। उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद केंद्र सरकार उन्हें जाने देने के लिए सैद्धांतिक तौर पर तैयार हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुछ प्रक्रियाएं शेष हैं जिनमें विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से अंतिम मंजूरी पर दस्तखत भी शामिल हैं, लेकिन सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला लिया गया है कि उन्हें दो हफ्तों के लिए घर जाने की इजाजत होगी। जब खुर्शीद से पूछा गया कि क्या अदालत में सरकार का रुख नरम था, जिसके कारण अदालत ने उन्हें यात्रा की इजाजत दी है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने अदालत के कहने पर बहुत जिम्मेदाराना और उद्देश्यपरक कदम उठाया है। हम और कोई फैसला नहीं कर सकते थे। अगर कोई विदेशी सरकार और उसके विदेशी मंत्री हमारे देश की अदालत को कोई दस्तावेज, अनुरोध और गारंटी देते हैं तो हमारे लिए यह कहना मुश्किल होगा कि इसे गंभीरता से नहीं लें।’’ खुर्शीद ने कहा कि अगर भारत यह फैसला नहीं करता तो यह अंतरराष्ट्रीय सहमति का उल्लंघन होता। इटली के नौसेनिकों लातोरे मासिमिलानो और सल्वातोरे गिरोने पर 15 फरवरी को अलापुझा तट के पास दो भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर गोली मारकर उनकी जान लेने के मामले में मुकदमा चल रहा है। केरल उच्च न्यायालय ने कल दोनों को दो हफ्तों के लिए अपने देश जाने की इजाजत दे दी है। अदालत ने उनसे छह करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने के लिए कहा है और कड़े नियम लागू किये हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:13 PM
मतभेद दूर करने के लिए अन्ना से बातचीत करनी होगी : आप

जालंधर। समाजसेवक अन्ना हजारे के साथ नवगठित आम आदमी पार्टी के मतभेदों के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक ने कहा है कि इसे दूर करने के लिए अन्ना से बातचीत करनी होगी, क्योंकि यह पार्टी उनके ही आंदोलन से निकली है। यहां पार्टी की इकाई का गठन करने आये आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक धरम सिंह डबास ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी पार्टी अन्ना के आंदोलन का हिस्सा थी। तब इसका स्वरूप दूसरा था। आम आदमी पार्टी का जन्म अन्ना के आंदोलन से ही हुआ है।’ अन्ना ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को सत्ता का लालच हो गया है, इस बारे में डबास ने कहा, ‘जनलोकपाल की मांग अन्ना की है और हमारी भी यही मांग है। हमारी लडाई एक ही मुद्दे को लेकर है। लडाई के तरीकों पर कुछ मतभेद हो सकते है। इसको दूर करने के लिए हमें उनसे (अन्ना से) बात करनी होगी।’ हालांकि, यह बातचीत कब होगी और इसका विषय क्या होगा इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। हम यहां ‘मिशन बुनियाद’ के सिलसिले में आये हैं।’ अन्ना द्वारा पार्टी को खारिज करने और केजरीवाल को मत नहीं नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर डबास ने तपाक से कहा, ‘तो क्या अन्ना कांग्रेस और भाजपा को वोट देंगे। ‘आप’ को छोडकर दूसरी कोई पार्टी नहीं है जो जनलोकपाल बिल का समर्थन करती है।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:13 PM
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में जामिया के छात्र को नहीं मिली जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में कानून के एक छात्र को जमानत देने से इंकार कर दिया है जिसे एक नाबालिग लड़की को दो महीने से ज्यादा समय तक बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिला न्यायाधीश आर के गाबा ने पुलकित चौधरी की जमानत याचिका खारिज कर दी और कहा कि मामले में जांच शुरूआती चरण में है तथा आरोपी जमानत पर रिहा किए जाने का हकदार नहीं है। अदालत ने कहा, ‘इस चरण में आवेदन को स्वीकार नहीं किया जा सकता, इसलिए इसे खारिज किया जाता है।’ पुलिस ने अदालत से कहा कि वह मामले की गहन जांच कर रही है और इस संबंध में और गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। पुलिस ने चार दिसंबर को पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें तीन कानून के छात्र हैं। 16 वर्षीय पीड़ित की मां ने 15 सितंबर को दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कालोनी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। गिरफ्तार सभी पांच आरोपी इस समय तिहाड़ जेल में हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:15 PM
सुर आराधना पुरस्कार से अनुपम खेर, बप्पी लहरी सम्मानित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21878&stc=1&d=1356106531

नई दिल्ली। अभिनेता अनुपम खेर और गायक बप्पी लहरी, ललित पंडित, एल सुब्रमण्यम द्वारा भारतीय संगीत एवं फिल्म उद्योग को दिये योगदान के लिए यहां 19वें सुर आराधना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने खेर को ग्लोबल वर्सेटाइल अभिनेता अवार्ड, धीरज कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। भारतीय सिनेमा में उनके अहम योगदान को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया। कविता कृष्णमूर्ति, रिचा शर्मा, स्वानंद किरकिरे, राजू श्रीवास्तव और अशोक मस्ती को भी सम्मानित किया गया।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:16 PM
बस बलात्कार कांड
पुलिस की अस्पष्ट रिपोर्ट पर अदालत ने लगायी दिल्ली पुलिस को फटकार

नई दिल्ली। राजधानी में रविवार की रात चलती बस में पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ हुई बलात्कार की घटना के दौरान उस क्षेत्र में गश्त ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों के संबंध में जांच रिपोर्ट की अस्पष्टता को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज दिल्ली पुलिस को फटकार लगायी । चलती बस में 23 वर्षीय छात्रा के साथ करीब 40 मिनट तक सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसे तथा उसके पुरूष मित्र को बुरी तरह मारा-पीट गया था । मुख्य न्यायाधीश डी. मुरूगेसन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘(अदालत की ओर से पहले जारी) आदेश में पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया गया था कि वे उस क्षेत्र में गश्त लगा रहे पुलिस अधिकारियों के संबंध में और इस बारे में की गई कार्रवाई के संबंध मेंं विस्तृत रिपोर्ट दें ।’ उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में एक रिपोर्ट दी गई है ... हमने रिपोर्ट का अध्ययन किया है और हम उससे सहमत नहीं हैं । किसी भी पुलिस अधिकारी के बारे में किसी जानकारी का जिक्र नहीं किया गया है।’ अदालत ने अपनी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, ‘हम यह स्पष्ट करते हैं कि बिना किसी देर के सभी जानकारियों वाली रिपोर्ट दी जाए ।’ मुख्य न्यायाधीश डी. मुरूगेसन व न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की इस पीठ ने दिल्ली पुलिस की डीसीपी छाया शर्मा द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह बातें कहीं । अदालत ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आदेश दिया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह स्थिति रिपोर्ट अदालत को दी थी । सुनवायी के आरंभ में ही अदालत ने सवाल किया कि रविवार की रात 40 मिनट तक हुई बलात्कार और मारपीट की घटना के दौरान उस क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के संबंध में रिपोर्ट इतनी अस्पष्ट क्यों है । सुनवायी के दौरान न्यायमूर्ति मुरूगेसन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘यह अस्पष्ट रिपोर्ट है । आपने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है । हम अपने आदेश में लिखेंगे कि विस्तृत रिपोर्ट नहीं दायर की गई है ।’ दिल्ली पुलिस के वकील नाजमी वजीरी ने पीठ को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा, ‘मैं मानती हूं कि अदालत के समक्ष और विस्तृत जानकारी पेश की जानी चाहिए थी । पूरी नौकरशाही इस मामले में लगी हुई है और हमारा प्राथमिक लक्ष्य मामले की जांच करना है ।’ उन्होंने अदालत को आश्वासन दिया कि बाद में और विस्तृत रिपोर्ट दायर की जाएगी । अदालत ने इस मामले की सुनवायी के लिए अगली तारीख नौ जनवरी तय की। पीठ ने 19 दिसंबर को बस में हुई इस सामूहिक बलात्कार की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच की निगरानी करने का निर्णय लिया था । अदालत ने पुलिस को मामले की उच्चस्तरीय जांच करने का निर्देश देते हुए कहा कि मामले का आरोपपत्र हमारे अवलोकन के बाद ही दाखिल किया जाए । रेखांकित करते हुए कि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं अदालत ने कहा, ‘कोई सुरक्षित नहीं है ।’ अदालत ने पुलिस ने पूछा कि कैसे काले शीशे वाली बस व्यस्त सड़कों पर 40 मिनट तक घूमती रही और उसमें हो रही बलात्कार की घटना का पता नहीं चला । अदालत ने दिल्ली पुलिस आयुक्त नीजर कुमार को दो दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:17 PM
मोदी काबिल नेता, लेकिन प्रधानमंत्री प्रत्याशी की
घोषणा रणनीति का मामला: जावड़ेकर

भोपाल। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक काबिल नेता बताते हुए भाजपा ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी का निर्णय रणनीति का मामला है और उचित समय आने पर वह इसके बारे में घोषणा करेगी। एक बैठक में हिस्सा लेने आए पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘मोदी एक सफल एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। वह काबिल नेता हैं। हमारी पार्टी में लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी तय करना रणनीति का मामला है, जो हम उचित समय आने पर घोषित करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी वंशवादी नहीं है। कांग्रेस की तरह हमको एक परिवार में से नेता ढूंढना नहीं पड़ता है। मोदी सहित हमारे यहां अनेक काबिल नेता हैं। समय आने पर पार्टी अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी की घोषणा करेगी।’ एक अन्य प्रश्न पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा में उसकी राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री सहित अनेक नेता प्रधानमंत्री पद के काबिल हैं, लेकिन इसका निर्णय पार्टी स्तर पर समय आने पर लिया जाएगा। गुजरात में पार्टी की सीट कम होना क्या मोदी की लोकप्रियता में कमी है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपको जो मानना है, आप मानिए, लेकिन गुजरात में भाजपा ने लगातार पांचवीं बार और मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय को लेकर पूछने पर जावड़ेकर ने कहा कि वहां नतीजे अपेक्षानुसार नहीं आए हैं। वहां अब तक एक बार भाजपा तो दूसरी बार कांग्रेस को सत्ता में लाने की चुनावी प्रवृत्ति रही है, जिसे हमने तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में 300 से 400 वोट भी मायने रखते हैं और समूचा चुनाव बीस से तीस हजार वोटों के इधर से उधर होने पर तय होता रहा है। यह वहां की चुनावी विशेषता रही है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:23 PM
महिलाओं के साथ गुंडागर्दी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : आर के सिंह

नई दिल्ली। महिलाओं के साथ ‘गुंडागर्दी’ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी देते हुए सरकार ने आज कहा कि दिल्ली में रविवार को हुए सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपपत्र जल्द दाखिल किया जाएगा और आरोपियों के लिए अधिकतम दंड यानी आजीवन कारावास मांगा जाएगा । केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आरोपियों के लिए अधिकतम दंड मांगेंगे और वह है आजीवन कारावास ।’ यह पूछने पर कि इस मामले में बलात्कारियों को मौत की सजा देने की मांग उठ रही है, सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में अधिकतम दंड मौत की सजा हो, इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे लेकिन फिलहाल कानून में अधिकतम सजा आजीवन कारावास है । दिल्ली पुलिस की पीठ थपथपाते हुए सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अच्छा काम किया है । मामले की जांच पूरी तत्परता से की है जबकि यह ऐसा मामला था, जिसमें कोई सुराग नहीं था । उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपपत्र जल्द दाखिल हो और मुकदमा शुरू हो । हम चाहेंगे कि मुकदमे की कार्यवाही तेजी से हो । ‘हम अदालत से आग्रह करेंगे कि सुनवाई दिन प्रतिदिन के आधार पर की जाए।’ सिंह ने कहा कि मामले की जांच की प्रगति ठीक है । ‘कल मैं दिल्ली पुलिस के मुख्यालय गया था और वहां वरिष्ठ अधिकारियों से मिला । हमने विचार किया कि गुंडागर्दी और दादागिरि कैसे रोकें ।’ लोग देखेंगे और महसूस करेंगे कि महिलाओं के साथ गुंडागर्दी और दादागिरि कम होगी । गुंडागर्दी करने वालों को तेजी से दंडित कराया जाएगा । सिंह ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है और उम्मीद है कि वह भी जल्द पकड़ में आएगा । उन्होंने बताया कि दिल्ली में 370 व्हाइट लाइन बसें हैं । समीप के गेस्ट हाउस से मिले वीडियो फुटेज से बस की पहचान हुई और 18 घंटे में बस को ड्राइवर सहित पकड़ा गया । ड्राइवर ने ही अन्य आरोपियों के नाम बताये और उसके बाद एक एक कर अन्य आरोपियों को पकडा गया । पकडे गये एक आरोपी ने खुद को किशोर बताया है, जिसकी जांच करायी जाएगी । सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने दावा किया कि मामले की रिकार्ड समय में जांच की गयी । सीएफएसएल की टीम बुलायी गयी । बस और वारदात की जगह सभी फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किये गये । उम्मीद है कि हालात, मौखिक गवाही, शिनाख्त परेड, फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर दोषियों को सजा मिलेगी । आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता धारा-307 (हत्या का प्रयास) भी लगायी गयी है । इस सवाल पर कि आप ऐसा क्या करेंगे कि दिल्ली के हालात बदलें और वाकई कहा जा सके कि हां ये बदलाव आया है, सिंह ने कहा, ‘कानून तो एक जैसे हैं लेकिन जो बदलने की जरूरत है, वह है लोगों का नजरिया । जो बदलने की जरूरत है, वह है सक्रियता .... इन्हें बदलने की जरूरत है ।’ उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली के लोग महसूस करेंगे कि पुलिस का काम जैसा होना चाहिए, वैसा ही होगा । ‘लोग सुरक्षित महसूस करेंगे चाहे पुरूष हो या महिलाएं । दिन हो या रात दिल्लीवासी सुरक्षा से घूम सकें, हम यही सुनिश्चित करेंगे ।’

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:24 PM
केजेपी 26 दिसंबर को ‘विधान सौध चलो’ प्रदर्शन आयोजित करेगी: येदियुरप्पा

बेंगलूर। कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने आज कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के लिए राशि जारी करने में भाजपा सरकार के ‘असफल’ होने के खिलाफ उनकी पार्टी 26 दिसंबर को ‘विधान सौध (सचिवालय) चलो’ प्रदर्शन आयोजित करेगी। येदियुरप्पा ने आज संवाददाताओं से कहा कि सरकार को ‘भाग्यलक्ष्मी योजना’ समेत कई योजनाओं को लागू करने के लिए तुरंत राशि जारी करे, नहीं तो उनकी पार्टी अगले साल राज्यभर में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की सरकार को ‘कुंभकर्ण’ करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार गहरी नींद में है एवं उसे लोगों के कल्याण की चिंता नहीं है। उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा के इस बयान पर कि येदियुरप्पा की हालत गुजरात चुनाव में केशुभाई पटेल की स्थिति जैसी हो जाएगी, उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं उन्होंने हवेरी की (नौ दिसंबर को केजेपी के गठन के दिन हुई रैली) ‘बड़ी’ रैली नहीं देखी ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:25 PM
ओड़िशा में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और लूटपाट

जाजपुर। ओड़िशा के केओन्झार जिले में तीन युवकों ने एक 24 वर्षीय महिला को जंगल में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और उसके सोने के गहने लूट लिए। पुलिस ने आज बताया कि तीनों युवकों को मंगलवार को हुई इस घटना के सिलसिले में कल केओन्झार जिले में उनके गांवों से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि कटक की यह विवाहित महिला जाजपुर जिले में अपनी छोटी बहन के घर गई थी। यह महिला सोलेकी चाक शहर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, जब एक अभिुयक्त सुभा उर्फ पप्पू ने उसे गाड़ी में लिफ्ट देने की पेशकश की। ये लोग महिला को पड़ोस के केओन्झार जिले स्थिज धटागांव के जंगल ले गए और वहां पप्पू, मानस दास और सुजीत घाडेई ने कथित तौर पर उसका सामूहिक बलात्कार किया। इन लोगों ने महिला के सोने के गहने एवं मोबाइल फोन लूटने के बाद उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़ दिया। होश में आने पर वह बस से घर पहुंची और बुधवार को जाजपुर मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने के प्रभारी अश्विनी कुमार साहू ने बताया कि अभियुक्तों को पकड़ कर उनके पास से गहने एवं मोबाइल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता और अभियुक्तों के चिकित्सीय जांच के परिणाम आने अभी बाकी हैं।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 08:26 PM
नौकरियों में मुसलमानों के आरक्षण मांग कैसे कर सकती है सपा : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा से सवाल किया कि पदोन्नति में अनुसूचित जाति-जनजातियों के आरक्षण का विरोध करने के साथ ही वह सरकारी नौकरियों में मुसलमानों के लिए कोटे की मांग कैसे कर सकती है। पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सपा को आगाह किया कि उसकी इस मांग से संसद और विधानसभाओं में धर्म के नाम पर आरक्षण देने की मांग को बल मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी पदोन्नति में दलितों के आरक्षण का विरोध कर रही है, लेकिन सरकारी नौकरियों मेें मुसलमानों के लिए कोटा तय करने की मांग कर रही है। किस आधार पर वह अल्पसंख्यक आरक्षण की मांग कर रही है? ...क्या यह सीधे सीधे वोट बैंक की राजनीति नहीं है?’ प्रसाद ने कहा कि डा. बी. आर. आम्बेडकर द्वारा तैयार किए गए भारतीय संविधान के अनुसार आरक्षण केवल उन दलितों को दिया जा सकता है जो हिन्दू धर्म का पालन करते हैं। सरकारी नौकरियों में मुस्लिम दलितों या ईसाई दलितों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। भाजपा ने आगाह किया कि धर्म के आधार पर आरक्षण दिए जाने के कई ‘खतरे’ हैं। ऐसा करने से संसद और विधानसभाओं में भी मजहबी आरक्षण की मांग होने लगेगी। सपा नेता मुलायम सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस अगर उन पर सीबीआई का दबाव बनाती है तो वह मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के अपने रूख से पलट सकते हैं।

bindujain
22-12-2012, 05:02 AM
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में जामिया के छात्र को नहीं मिली जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में कानून के एक छात्र को जमानत देने से इंकार कर दिया है जिसे एक नाबालिग लड़की को दो महीने से ज्यादा समय तक बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिला न्यायाधीश आर के गाबा ने पुलकित चौधरी की जमानत याचिका खारिज कर दी और कहा कि मामले में जांच शुरूआती चरण में है तथा आरोपी जमानत पर रिहा किए जाने का हकदार नहीं है। अदालत ने कहा, ‘इस चरण में आवेदन को स्वीकार नहीं किया जा सकता, इसलिए इसे खारिज किया जाता है।’ पुलिस ने अदालत से कहा कि वह मामले की गहन जांच कर रही है और इस संबंध में और गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। पुलिस ने चार दिसंबर को पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें तीन कानून के छात्र हैं। 16 वर्षीय पीड़ित की मां ने 15 सितंबर को दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कालोनी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। गिरफ्तार सभी पांच आरोपी इस समय तिहाड़ जेल में हैं।


जमानत नहीं सजा मिलनी चाहिए बो भी फांसी की

bindujain
22-12-2012, 05:07 AM
नौकरियों में मुसलमानों के आरक्षण मांग कैसे कर सकती है सपा : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा से सवाल किया कि पदोन्नति में अनुसूचित जाति-जनजातियों के आरक्षण का विरोध करने के साथ ही वह सरकारी नौकरियों में मुसलमानों के लिए कोटे की मांग कैसे कर सकती है। पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सपा को आगाह किया कि उसकी इस मांग से संसद और विधानसभाओं में धर्म के नाम पर आरक्षण देने की मांग को बल मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी पदोन्नति में दलितों के आरक्षण का विरोध कर रही है, लेकिन सरकारी नौकरियों मेें मुसलमानों के लिए कोटा तय करने की मांग कर रही है। किस आधार पर वह अल्पसंख्यक आरक्षण की मांग कर रही है? ...क्या यह सीधे सीधे वोट बैंक की राजनीति नहीं है?’ प्रसाद ने कहा कि डा. बी. आर. आम्बेडकर द्वारा तैयार किए गए भारतीय संविधान के अनुसार आरक्षण केवल उन दलितों को दिया जा सकता है जो हिन्दू धर्म का पालन करते हैं। सरकारी नौकरियों में मुस्लिम दलितों या ईसाई दलितों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। भाजपा ने आगाह किया कि धर्म के आधार पर आरक्षण दिए जाने के कई ‘खतरे’ हैं। ऐसा करने से संसद और विधानसभाओं में भी मजहबी आरक्षण की मांग होने लगेगी। सपा नेता मुलायम सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस अगर उन पर सीबीआई का दबाव बनाती है तो वह मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के अपने रूख से पलट सकते हैं।
आरक्षण ने देश का बहुत नुकसान किया है | योग्यता का हनन हुआ है | आज हमारी प्रतिभाये पलायन कर रही है | विएश जाकर वहां के विकास में उल्लेखनीय योगदान दे रही है | हम आरक्षण के कारण किसी भी फ़ील्ड में अपेक्षित उन्नति नहीं कर पा रहें है |

bindujain
22-12-2012, 05:11 AM
चैनल का दावा, पाक और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलेंगे तेंदुलकर

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहते हैं। एक टेलीविजन चैनल ने आज यह दावा किया। ‘हेडलाइन्स टुडे’ ने दावा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 18 . 66 की औसत से रन बनाने वाले तेंदुलकर ने अपने भविष्य को लेकर चयनसमिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल के साथ चर्चा की है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस सीनियर बल्लेबाज ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ वन डे श्रृंखला में खेलने की इच्छा जतायी है और चयनकर्ता उनकी योजना के अनुसार चलना चाहते हैं। तेंदुलकर ने पिछले साल अप्रैल में भारत की विश्व कप जीत के बाद बहुत अधिक एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं। चैनल ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी मार्च में होने वाली श्रृंखला से पहले अपनी फार्म हासिल करने के लिये एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहते हैं। इस संबंध में जब पीटीआई ने पाटिल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनका अनुबंध उन्हें चयन मसलों पर मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं देता। चैनल ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से तेंदुलकर के वनडे में खेलने के फैसले पर बात की। गांगुली ने कहा, ‘मैं इससे हैरान नहीं हूं। यदि वह आस्ट्रेलिया श्रृंखला के आखिर तक खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उनका फार्म में रहना जरूरी है और फार्म में लौटने के लिये वनडे सबसे बेहतर माध्यम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि वह जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में खेलना होगा।’

तेंदुलकर जैसा खिलाई खेल से बडा हो जाता ही ?

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 05:50 AM
बलात्कार की शिकार लड़की के दोस्त ने घटना के बाद पहली बार की मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली में चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई 23 वर्षीय छात्रा का दोस्त घटना के बाद पहली बार आज उससे अस्पताल में मिला। लड़की ने इस दौरान उससे आरोपियों के बारे में पूछा। लड़की का सॉफ्टवेयर इंजीनियर दोस्त भी घटना के समय उसके साथ था और जब उसने लड़की को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह पीटा। लड़की के भाई ने आज यह बताया कि लड़की के दोस्त ने कल रात सफदरजंग अस्पताल में उससे मुलाकात की जिस दौरान उसने लड़की को बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की के भाई ने पीटीआई को बताया, ‘कल रात नौ बजे के आसपास मेरी बहन का दोस्त आया जो रविवार को हादसे के समय उसके साथ था। घटना के बाद दोनों पहली बार एक दूसरे से मिल रहे थे। उसने पांच मिनट तक बातचीत की।’ भाई ने बताया कि उसकी बहन पूरे इलाज के दौरान अपने दोस्त के बारे में पूछती रही कि उसकी कैसी हालत है। उसके मुताबिक जब बहन को उसके दोस्त ने देखा तो सबसे पहले कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद बहन के चेहरे पर संतोष का भाव दिखाई दिया। घटना के बाद अपनी बहन से तीन से चार बार मिल चुके भाई ने कहा कि पहली मुलाकात के दौरान उसने भी लड़की को बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। यह सुनकर लड़की खुश हुई थी। भाई के अनुसार लड़की की हालत अभी गंभीर है। उसने बताया कि लड़की हाव-भाव और कागजों पर लिखकर अपनी बात कह रही है। उसने पुलिस को भी लिखकर कुछ जानकारी दी है।

bindujain
22-12-2012, 05:14 PM
बलात्कार की शिकार लड़की के दोस्त ने घटना के बाद पहली बार की मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली में चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई 23 वर्षीय छात्रा का दोस्त घटना के बाद पहली बार आज उससे अस्पताल में मिला। लड़की ने इस दौरान उससे आरोपियों के बारे में पूछा। लड़की का सॉफ्टवेयर इंजीनियर दोस्त भी घटना के समय उसके साथ था और जब उसने लड़की को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह पीटा। लड़की के भाई ने आज यह बताया कि लड़की के दोस्त ने कल रात सफदरजंग अस्पताल में उससे मुलाकात की जिस दौरान उसने लड़की को बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की के भाई ने पीटीआई को बताया, ‘कल रात नौ बजे के आसपास मेरी बहन का दोस्त आया जो रविवार को हादसे के समय उसके साथ था। घटना के बाद दोनों पहली बार एक दूसरे से मिल रहे थे। उसने पांच मिनट तक बातचीत की।’ भाई ने बताया कि उसकी बहन पूरे इलाज के दौरान अपने दोस्त के बारे में पूछती रही कि उसकी कैसी हालत है। उसके मुताबिक जब बहन को उसके दोस्त ने देखा तो सबसे पहले कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद बहन के चेहरे पर संतोष का भाव दिखाई दिया। घटना के बाद अपनी बहन से तीन से चार बार मिल चुके भाई ने कहा कि पहली मुलाकात के दौरान उसने भी लड़की को बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। यह सुनकर लड़की खुश हुई थी। भाई के अनुसार लड़की की हालत अभी गंभीर है। उसने बताया कि लड़की हाव-भाव और कागजों पर लिखकर अपनी बात कह रही है। उसने पुलिस को भी लिखकर कुछ जानकारी दी है।


लड़की शीघ्र स्वस्थ हो तथा दोसियो को भी जल सजा मिले

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:04 PM
बस बलात्कार कांड : प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछारें छोड़ी गयीं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21922&stc=1&d=1356192218

नई दिल्ली। राजधानी में तेइस वर्षीय लड़की से चलती बस में सामूहिक बलात्कार के मामले में न्याय की मांग के लिए रायसीना हिल्स के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और उनपर पानी की बौछारें छोड़ी गईं । कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पानी की तेज बौछारें छोड़ी गईं, लेकिन वे न्याय की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों छात्र-छात्राओं के जोश को कम नहीं कर सके। बलात्कार के मामले में सरकार और पुलिस की ‘अकर्मण्यता’ से नाराज छात्रों ने आज प्रदर्शन के दूसरे दिन पुलिस अवरोधकों को तोड़कर राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने की कोशिश की। पूर्व सेना प्रमुचा जनरल वी. के. सिंह ने प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया और उनके साथ विरोध करने के लिए इंडिया गेट पहुंचे। इस घटना को उन्होंने व्यवस्था की विफलता बताई। स्थिति जब हाथ से बाहर जाती दिखाई दी, तो पुलिस ने कुछ लोगों को वहां से भगाया और कुछ को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस वाहनों पर फेंके गए पत्थरों, जूतों और अन्य चीजों से एक लड़का, एक लड़की और एक यातायात पुलिसकर्मी घायल हो गए । आंसू गैस के गोले दागने और पानी की बौछारें छोड़ने के बावजूद छात्रों ने वहां से हटने से इंकार कर दिया और नॉर्थ ब्लॉकऔर साउथ ब्लॉक, प्रधानमंत्री कार्यालय आदि के सामने जमा होकर उन स्थलों को वस्तुत: युद्ध के किसी मैदान में बदल दिया। पुलिस के साथ झड़पों के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और सरकार तथा पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। उन्होंने बलात्कार और महिला विरोधी अन्य अपराधों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। एक लड़की ने तो अपने हाथों से पुलिस बस का शीशा तोड़ दिया। रायसीना हिल्स पर बातचीत असफल होने के बाद बड़ी संख्या में युवाओं ने अवरोधों को हटाकर राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ना शुरू किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और त्वरित कार्य बल के जवानों को वहां तैनात किया गया है। प्रदर्शन कर रही लड़कियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें लाठी से मारा है। डन्होंने वहां पर धरना देने का निर्णय लिया है। रायसीना हिल्स में जमा प्रदर्शनकारियों ने वहां से हटने से इंकार कर दिया है। इस घटनाक्रम में घायल एक लड़की को अस्पताल ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह ने कहा कि आप देख रहे हैं कि प्रशासनिक प्रणाली विफल हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। पुलिस सुधार की योजना कई साल से ठंडे बस्ते में पड़ी है। उन्होंने इसके लिए क्यों कुछ भी नहीं किया ...? हम पुलिस आयुक्त को यह कहते हुए क्यों सुनते हैं कि उनके पास कर्मचारियों की कमी है ...। यह बहुत शर्मनाक है । सिंह ने सवाल किया, ‘क्यों आपको टीवी पर यह दृश्य क्यों देखना पड़ता है, जिसमें गृह मंत्रालय के अधिकारी को चीजों की जांच के लिए सड़कों पर जाना पड़ता है? क्या यह विफलता नहीं है? इसे दूर करने की जरूरत है।’

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:04 PM
आरपीएन ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की

नई दिल्ली। रायसीना हिल पर छात्र प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने के बीच केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने आज युवा प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे संयम बरतें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । सिंह ने कहा, ‘हमने सदन पटल (संसद) और हर मंच पर आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से संयम बरतने को कहा गया है, लेकिन मैं युवक और युवतियों से कहना चाहता हूं कि बैरियर (अवरोधक) तोड़ने से कोई मदद नहीं मिलेगी। राष्ट्रपति भवन की ओर छात्रों ने आज मार्च किया । पुलिस ने नार्थ और साउथ ब्लाक के निकट विजय चौक पर अवरोधक लगा रखे थे। इन्हीं दोनों ब्लाक में प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा, वित्त और गृह मंत्रालय हैं। सैकड़ों युवा प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की तेज बौछारें कीं। बलात्कार और बर्बर हिंसा की शिकार 23 वर्षीय छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर युवाओं ने लगातार दूसरे दिन अत्यंत सुरक्षा वाले इलाके में प्रदर्शन किया ।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:04 PM
बसों और बाजार का गृह राज्यमंत्री और गृहसचिव ने लिया जायजा

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने महिलाओं के लिए लगातार असुरक्षित होती जा रही राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बस में आम आदमी के रूप में यात्रा की। केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने भी दिल्ली के मुख्य व्यावसायिक इलाकों कनाट प्लेस और गोल मार्केट के अलावा डिफेंस कॉलोनी में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ इन इलाकों का जायजा लेने के बाद कहा कि वह आगे भी इस तरह का औचक निरीक्षण करते रहेंगे। गत रविवार की रात को एक फिजियोथेरेपी छात्रा के साथ दक्षिणी दिल्ली में एक चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म और जघन्य हमले की घटना के बाद से राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा बेहद ज्वलंत बन चुका है। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के निर्देश पर सिंह ने बस में एक आम आदमी के रूप में यात्रा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मोती बाग से छतरपुर मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा बस में की। उस समय उनके साथ बस में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बातचीत की। वह यात्रा के दौरान बसंत कुंज और बसंत विहार इलाकों से भी गुजरे। गृह राज्य मंत्री ने यात्रा के बाद बताया कि बस में लोगों और महिलाओं से बातचीत में उन्होंने महसूस किया कि दिल्ली में पुलिस चौकसी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि लोग खासकर महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें । सिंह ने कहा कि वह इस यात्रा के अनुभवों से गृहमंत्री को अवगत कराएंगे, जिससे जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा सकें। सिंह ने कहा कि जब तक वह गृह मंत्रालय में हैं, इस तरह के और कदम उठाते रहेंगे जिससे सुरक्षा को लेकर आम लोगों की राय जानी जा सके। इससे नागरिकों की हिफाजत के अपेक्षित उपाय किए जा सकेंगे।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:05 PM
गिरफ्तार छठे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया

औरंगाबाद (बिहार)। नई दिल्ली में 23 वर्षीय पारा मेडिकल की छात्रा के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार के मामले में टंडवा थाना क्षेत्र के लाहनकरमा गांव से गिरफ्तार छठे आरोपी अक्षय ठाकुर को दिल्ली पुलिस मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कौशलेश कुमार सिंह के समक्ष पेशी के बाद दो दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रणव कुमार ने बताया, ‘कल देर रात सीजेएम के समक्ष पेशी के बाद दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी अक्षय ठाकुर को दो दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ बनारस के रास्ते दिल्ली ले गई।’ उन्होंने बताया कि ठाकुर को उसके घर से कल देर शाम गिरफ्तार किया था। वह 16 दिसंबर को नई दिल्ली में हुई घटना के बाद भागता फिर रहा था। पेशी के बाद स्थानीय पुलिस ने दिल्ली पुलिस की टीम को रवाना किया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि पूछताछ में ठाकुर ने कहा है कि घटना के दिन वह बस में उपस्थित था। वह बस में कंडक्टर का काम करता था और बस चलाना भी सीखता था। उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। बीते 19 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पिता सरयू सिंह और उसके भाई अभय सिंह सहित अन्य लोगों के साथ पूछताछ की थी। ठाकुर की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस उसके घर पर लगातार नजर रखे हुए थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अक्षय ठाकुर जगह-जगह भागता फिर रहा था। दिल्ली में छिपकर रहने की नाकाम कोशिश के बाद वह राजस्थान के जयपुर चला गया था। सामूहिक बलात्कार की घटना चर्चित होने के बाद बदनामी के डर से उसे किसी ने भी पनाह देने से इन्कार कर दिया। वह जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस से रोहतास के डिहरी आन सोन आया था और वहां से सड़क मार्ग के रास्ते अपने गांव औरंगाबाद के लाहनकरमा पहुंचा था। स्थानीय पुलिस 19 दिसंबर से ही लगातार घर पर नजर बनाए हुए थी। धावा बोलकर उसे घर से दबोच लिया गया। उस समय वह काफी डरा हुआ था और उसने गिरफ्तारी का कोई प्रतिरोध नहीं किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी उम्र 28 वर्ष बता रहा है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के परिवार के लोग रोने लगे। उसके साथ परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया। बाद में पुलिस ने चेहरा ढंककर टोपी पहनाए हुए उसे सीजेएम के समक्ष पेश किया।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:05 PM
पीड़िता की स्थिति में सुधार : डाक्टर

नई दिल्ली। पिछले रविवार की रात चलती बस में बलात्कार की शिकार बनीं एवं बुरी तरह से प्रताड़ित की गईं 23 वर्षीय लड़की की स्थिति में सुधार हो रहा है और मानसिक रूप से पहले से बेहतर और भविष्य के बारे में आशावान नजर आ रही हैं। सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता का उपचार करने वाले डा. वर्मा ने अपने प्रेस बयान में कहा, ‘ल्यूकोसाइट, बिलिरूबिन और प्लेटलेट्स काउंट के अलावा अन्य चीजें मापदंडों पर पूरी हैं। कल की अपेक्षा आज उनकी स्थिति में सुधार हुआ है और वह अपनी बात पहुंचा पा रही हैं और पहले से सजग नजर आ रही हैं।’ अस्पताल के मनोवैज्ञानिक विभाग के डा. कुलदीप और डा. अभिलाषा यादव ने कहा, ‘वह मानसिक तौर पर दृढ़ और संतुलित नजर आ रही हंै। वह बहादुर हैं और भविष्य के बारे में उनका रूख सकारात्मक है।’ डाक्टरों ने कहा कि वह आज सुबह से पानी और सेब का जूस ले रही हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्हें चार यूनिट प्लाजमा चढ़ाया गया है।’ डाक्टरों का कहना है कि कम प्लेटलेट संख्या के कारण संक्रमण का खतरा हो सकता है और इसीलिए उन्हें एंटीबायोटिक दिया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:07 PM
आजाद ने सामूहिक बलात्कार पीड़ित लडकी को मदद का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार पीड़ित छात्रा की हर संभव सहायता का आज आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि आजाद पीड़ित लड़की के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ित के परिजनों को सहायता देने के लिए बात की है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल गठित कर दिया गया है, जो पीड़ित लड़की के उपचार में मदद करेगा। यह दल लड़की की हालत पर लगातार नजर रखेगा और प्रतिदिन मंत्रालय को रिपोर्ट देगा। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि आजाद ने पीड़ित लड़की के परिजनों से मुलाकात की है और उन्हें सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी पीड़ित लड़की को सभी तरह की सहायता का आश्वासन देते हुए कहा है कि उसके सामान्य जीवन के लिए सरकार हर उपाय करेगी। उल्लेखनीय है कि रविवार की रात दिल्ली में मुनीरका इलाके में 23 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था। लड़की गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। इस घटना की देशभर में कड़ी निंदा की जा रही है और कहा जा रहा है कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:07 PM
छात्रा के साथ बलात्कार की घटना पर खामोश क्यों हैं मनमोहन-भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चलती बस में छात्रा के साथ बलात्कार के विरोध में गुस्से और आक्रोश में सड़कों पर उतरे दिल्लीवासियों के प्रति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि उन्हें लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करना चाहिए। भाजपा के मुख्य राष्टñीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि दिल्ली के हर कोने में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों में गुस्सा और रोष है, इसके बावजूद डॉ. सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क्यों खामोश हैं। कुछ बोलिए। बच्चों और लोगों को आश्वस्त करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को गंभीर और ठोस कार्रवाई का आश्वासन देना चाहिए और भय के माहौल को खत्म करना चाहिए। पीड़ित छात्रा को बेहतर उपचार दिया जाए और जरूरत पड़े, तो उसे विदेश भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए। राजपथ पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और महिलाओं पर पानी की बौछार तथा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और निदंनीय है। उन्होंने कहा कि ये छात्र किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं, इसलिए इनके खिलाफ पुलिस को इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे कि वह अपनी पीठ थपथपाए। उसे ठोस कार्रवाई कर भय के माहौल को खत्म करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:08 PM
दिल्ली गैंगरेप शर्मनाक : मेरी कॉम

नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एम. सी. मेरी कॉम ने दिल्ली में एक 23 वर्षीय पेरामेडिकल छात्रा के गैंगरेप की आलोचना करते हुए कहा कि इस हादसे से वह स्तब्ध हैं। मेरी कॉम ने कहा कि इस घटना की क्रूरता ने मुझे पूरी तरह से हिला दिया है। कभी किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। मैं दुआ करती हूं कि वह लड़की जिंदा रहे। यह दुखद है कि आधुनिक समाज में ऐसी घटना हुई। हमारा समाज आखिर किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला होने के कारण मैं बहुत दुखी हूं और उस लड़की का दर्द समझ सकती हूं। हमें इसकी कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। पांच बार की विश्व चैम्पियन ने कहा कि सरकार और पुलिस को सुनिश्चित कराना होगा कि महिलायें देश में सुरक्षित महसूस करें। जरूरी कदम उठाने होंगे, ताकि ऐसे हादसे फिर ना होने पाएं।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:08 PM
पीड़िता को न्याय के समर्थन में पटना में सड़क पर उतरे छात्र और शिक्षक

पटना। नई दिल्ली में पैरा मेडिकल की एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ बीते रविवार को चलती बस में सामूहिक बलात्कार के विरोध में राजधानी पटना में आज तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा। पटना में अशोक राजपथ से पटना विश्वविद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों ने, श्रीकृष्णपुरी इलाके में अनुग्रह नारायण मेमोरियल कालेज और गांधी मैदान के पास मगध महिला कालेज की छात्र छात्राओं ने सड़कों पर उतर कर 16 दिसंबर को नयी दिल्ली में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। अनुग्रह नारायण कालेज के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सड़कों पर उतर कर घटना के दोषियों पर त्वरित अदालत में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा की मांग की। दिल्ली की पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए आम नागरिकों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पटना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर से व्यस्त डाक बंगला चौराहे तक प्रतिरोध मार्च निकाला। सामाजिक कार्यकर्ता कुमार परवेज ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि बलात्कार के दोषियों को कडी से कडी सजा दी जानी चाहिए। मगध महिला कालेज की छात्राओं ने भी गांधी मैदान के पास अपनी शिक्षिकाओं के साथ घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। नयी दिल्ली की घटना के विरोध में बीते दो दिनों से राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन करने और कैंडल मार्च निकालने का सिलसिला जारी है। इसमें आम नागरिक, स्कूली बच्चे, कालेज के विद्यार्थी और शिक्षक अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:09 PM
वाम दलों ने प्रधानमंत्री से महिलाओं की सुरक्षा पर देश को आश्वस्त करने को कहा

नई दिल्ली। वामपंथी दलों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की और प्रधानमंत्री से देश को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने को कहा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी के मुद्दे पर देश को संबोधित कर सकते हैं तो वह महिलाओं के खिलाफ होने वाले ऐसे जघन्य अपराधों के समय में ऐसा करने के लिए वक्त क्यों नहीं निकाल सकते।’’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलितब्यूरो ने एक बयान जारी कर कहा, ‘प्रधानमंत्री को देश को जवाब देना चाहिए। उन्हें देर किए बगैर हस्तक्षेप करना चाहिए, पहले दिए गए आश्वासनों को लागू करना चाहिए और जिम्मेदार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। सिर्फ पवित्र बयानों का कोई खास महत्व नहीं है।’ राजा ने कहा कि यह जनविरोध ‘लोगों के आक्रोश को दर्शाता है’ और ‘प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मदारी लेते हुए युवा पीढी को यह आश्वस्त करना चाहिए कि सरकार इन अपराधों को रोकने के लिए कानूनी सुरक्षा के उपाय करेगी।’ उधर माकपा पोलिब्यूरों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर लाटीचार्ज, आंसूगैस के गोले एवं पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना ‘‘इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस और केंद्र एवं दिल्ली सरकारों की असंवेदनशीलता को दर्शाती है।’’

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:09 PM
सामूहिक दुष्कर्म: भाजपा ने मनमोहन, सोनिया की ‘चुप्पी’ पर सवाल किया

नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवक-युवतियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के चुप्प रहने को लेकर उन पर निशाना साधा है। पार्टी ने यह भी मांग की है कि मनमोहन सिंह और सोनिया को देश को महिलाओं की सुरक्षा के बारे में विश्वास दिलाना चाहिए। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए थी। पुलिस को संवेदनशील होना चाहिए था। जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया और ‘वाटरकैनन’ का इस्तेमाल किया गया तथा पुलिस एवं प्रशासन का पूरा रवैया अफसोसनाक और निंदनीय है। भाजपा पुलिस कार्रवाई की निंदा करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री चुप क्यो हैं? पूरा राष्ट्र आक्रोशित है तथा प्रधानमंत्री ने अभी कुछ नहीं कहा है। प्रधनमंत्री को इस मामले पर बोलना चाहिए।’’ प्रसाद ने कहा, ‘‘हम आपसे से अपील करना चाहते हैं। कृपया आज चुप्पी नहीं साधिए। दिल्ली आश्वासन चाहती है। नौजवान लड़के और लड़कियां भरोसा चाहते हैं। देश की जनता भरोसा चाहती है कि उन्हें पूरी सुरक्षा मिलेगी।’

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:10 PM
दिल्ली में सुरक्षा को लेकर तरूण विजय ने शिंदे को पत्र लिखा

नई दिल्ली। दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा सांसद तरूण विजय ने आज केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखकर शहर में सुरक्षा की कमी को लेकर गुस्से का इजहार करते हुए गृह मंत्रालय से आग्रह किया है कि उन्हें दी गई सुरक्षा वापस ले ली जाए। विजय ने शिंदे को लिखे पत्र में कहा, ‘‘जब दिल्ली के बहादुर लोगों सहित पूरा देश नागरिकों के लिए अधिक सुरक्षा की मांग कर रहा है और पीड़ित लड़की के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है तो यह अनुचित होगा कि मुझे सुरक्षा देना जारी रखा जाए।’’ वह अपने परिजनों के साथ इंडिया गेट पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:10 PM
बलात्कार को हत्या से भी बडा अपराध माना जाना चाहिए : तारिक

पटना। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने आज कहा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को हत्या से भी बडा अपराध माना जाना चाहिए तथा इसके लिए देश में कडा से-कडा से कानून बनाया जाए। पटना स्थित राकांपा के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित पार्टी के राज्य स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने से पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए तारिक ने कहा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को हत्या से भी बडा अपराध माना जाना चाहिए तथा इसके लिए देश में कडा से कडा से कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बलात्कार हत्या से भी ज्यादा जघन्य अपराध है क्योंकि इससे लडकी का जीवन बरबाद होने के साथ और जीते जी वह कई बार मरती है तथा उसे जीवन भर उस पीडा को झेलना पडता है जबकि हत्या के मामले में किसी की एक बार मौत होती है। दिल्ली में हाल में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की हर वर्ग और राजनीतिक दल ने भरपूर निंदा की और यह मांग भी उठी है कि संविधान और कानून में ऐसा संशोधन किया जाए कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके। तारिक ने कहा कि यह भी मांग उठी है कि बलात्कार के लिए वर्तमान में जो सजा है, उसे और सख्त बनाया जाए ताकि कानून के लचीलेपन का कोई लाभ नहीं उठा सके और ऐसी हरकत करने से बाज आएं। उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामले में अन्य देशों में मौजूद कानून का अध्ययन किया जाना चाहिए और भारत में इसमें संशोधन किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:11 PM
दिल्ली गैंग रेप के विरोध में काली पट्टी बांधकर खेले गोल्फर

नोएडा। दिल्ली गैंग रेप के विरोध में शनिवार को आयोजक जीव मिल्खा सिंह और गगनजीत भुल्लर की अगुआई में शुभकामना चैंपियंस गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर कोर्स पर उतरे। भुल्लर ने कहा, ‘युवती के साथ हुई घटना का इंडिया गेट पर विरोध कर रही एक एनजीओ की ओर से समर्थन की मांग की गई जिसके बाद हमने टूर्नामेंट में काली पट्टी बांधकर उतरने का फैसला किया।’ जीव ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि युवती जल्दी ठीक हो जाएगी। हमारी नजरों में वह एक वास्तविक फाइटर है । हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। जो कुछ भी हुआ वह भयावह है । उम्मीद है कि ऐसा फिर किसी के साथ न हो।’

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:12 PM
बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली में 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के के साथ एक चलती बस में हुए सामूहिक बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज देश भर में प्रदर्शन हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के पास हजारों की तादाद में नौजवान छात्रों ने बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की। लेकिन नौजवान छात्र छात्राओं की संवेदना और हौसले को यह कार्रवाई डिगा नहीं सकी। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ छात्रों की झड़प भी हुई। झड़प में घायल हुए करीब 20 छात्रोें को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही, चेतावनी भी दी कि यदि प्रदर्शनकारी धरना पर बैठे रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कश्मीर घाटी में 2010 में हुई हिंसा से सबक लेने की सलाह देते हुए कहा है कि सरकार को खुद नौजवानों के साथ बात करनी चाहिए। लोगों को लगे की सरकार कार्रवाई कर रही है। बलात्कार की घटना के खिलाफ पटना में आज लगातार तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। पटना विश्वविद्यालय और अनुग्रह नारायण कॉलेज के छात्रों तथा मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने प्रदर्शन किया। पटना में जेपी गोलंबर से डाक बंगला चौराहे तक नागरिकों, छात्रों, अध्यापकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मार्च किया। हैदराबाद के इंदिरा पार्क में विभिन्न महिला संगठनों और गैर सरकारी संगठनों ने प्रदर्शन कर यह मांग की कि केंद्र सरकार को महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। शहर के नेकलेस रोड पर छात्रों ने रैली निकाली। इस नृशंस घटना के विरोध में आज लगातार तीसरे दिन भी जम्मू में स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया। बड़ी तादाद में स्कूली बच्चों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और शहर के आर एस पुरा इलाके में उन्होंने सड़कों पर उतर कर रैली निकाली। अपने हाथों में तख्तियां लिये और नारे लगाती हुई छात्राओं ने बलात्कारियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की। कुछ लड़कियों ने मोमबत्ती जलाकर भी मार्च किया। उत्तराखंड के कोटद्वार से प्राप्त खबर के मुताबिक उत्तराखंड के गढवाल क्षेत्र में आज लगातार दूसरे दिन भी लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली पीड़िता उत्तराखंड के एक संस्थान में पढाई कर रही थी। वह इंटर्नशिप के लिए दिल्ली में थी। ग्रामीण महिलाओं के संगठन सुमंगला महासंघ ने इस तरह की पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए प्रत्येक जिले में त्वरित अदालतें स्थापित करने की मांग की। इस बीच, केरल सरकार ने महिलाओं पर होने वाले हमलों की जांच के लिए एक ऐसी टीम का गठन करने का फैसला किया है जिसकी सभी सदस्य महिलाएं होंगी। हालांकि, माकपा नेता और राज्य सभा सदस्य टीएन सीमा ने राज्य सरकार के इस फैसले पर कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर रोक लगाने के लिए एक नयी जांच टीम का गठन करने की बजाय पुलिस के बर्ताव में बदलाव लाने की जरूरत है। सीमा ने कहा, ‘एक महिला जांच टीम एक अनोखी पहल हो सकती है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यदि जमीनी स्तर पर पुलिस के बर्ताव में मूलभूत बदलाव नहीं किया जाता है तो यह वांछित नतीजा देने में सफल होगा।’ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केरल में इस साल अभी तक महिलाओं के खिलाफ अपराध के 9,758 मामले दर्ज किये गए हैं। इनमें से 715 मामले बलात्कार के हैं।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:12 PM
सामूहिक दुष्कर्म मामला: पीड़िता ने ‘निर्भीक’ बयान दर्ज कराया

नई दिल्ली। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की पीड़ित लड़की ने यहां एक मजिस्ट्रेट के समक्ष ‘निर्भीक और साहसपूर्ण ’ बयान दर्ज कराया है। यह बहादुर लड़की चाहती है कि सभी गुनाहगारों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए। लड़की ने सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में ही कल सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया। बीते रविवार की रात की घटना के बाद से 23 वर्षीय लड़की का इसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दिल्ली पुलिस के अनुसार लड़की के बयान से उसके पुरूष साथी के बयान की पुष्टि हुई है। उसी रात चलती बस में लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था और फिर सभी छह आरोपियों ने उसके साथी की बेरहमी से पिटाई की थी। पुलिस उपायुक्त :दक्षिण: छाया शर्मा ने बताया, ‘हम लडकी के माता-पिता के लगातार संपर्क में हैं। उसकी हालत स्थिर है और सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अपना बयान दर्ज करवाया है। उसने निर्भीक और साहसपूर्ण बयान दिया है। इससे उसके पुरूष साथी की ओर से हमारे समक्ष दिए बयान की पुष्टि होती है।’ उन्होंने कहा कि लड़की का बयान इस मामले में पुलिस के लिए ‘बहुमूल्य’ होगा। लड़की की हालत के बारे में पूछे जाने पर छाया शर्मा ने कहा कि लड़की यह जानने के लिए उत्सुक थी कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया गया। पुलिस अधिकारी छाया ने कहा, ‘वास्तव में वह मुझे बात करने के लिए उत्सुक थी। परंतु मैंने उससे कहा कि उसे एसडीएम से बात करनी है।’ लड़की ने कल से चिकित्सकों से बात कर रही है तथा अब वह वेंटिलेटर पर नहीं है और खुद सांस ले रही है। मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में छाया ने कहा, ‘पुलिस ने शेष दो आरोपियों को पकड़कर बेहतरीन काम किया है।’ छाया ने कहा कि घटना वाले दिन बस में सवार किशोर राजू :बदला हुआ नाम: ने लड़की और उसके दोस्त को वाहन में बैठने के लिए आवाज दी थी। पुलिस ने राजू के पास से पीड़ित का मोबाइल बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि राजू को आनंद विहार बस अड्डे से पकड़ा गया। इससे पहले उसके नाम के 10 लोगों से पूछताछ की गई। दूसरे आरोपी अक्षय कुमार सिंह को बिहार के औरंगाबाद से कल गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:13 PM
भाजपा ने स्मृति के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस और निरुपम से सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की

जम्मू। भाजपा नेता एवं टेलीविजन कलाकार स्मृति ईरानी के बारे में कांग्रेस सांसद संजय निरूपम की टिप्पणियों के बाद भाजपा ने आज उन समाचार चैनलों पर नहीं जाने की घोषणा की, जिनपर निरुपम जाएंगे और कांग्रेस एवं निरुपम से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुड़ी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘स्मृति ईरानी के खिलाफ निरुपम के बयान अस्वीकार्य, असंसदीय और शर्मनाक हैं। भाजपा ने उन समाचार चैनल की चर्चाओं में नहीं जाने का फैसला किया है, जिनमें निरुपम शामिल होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी एवं संजय निरुपम को इस बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। हम कांग्रेस के अभद्र लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ उधर दिल्ली में कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने इस पूरे मामले को ‘खेदजनक’ बताया। गौरतलब है कि निरूपम ने कल गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा के लिए एक समाचार चैनल पर आयोजित चर्चा के दौरान स्मृति से कथित तौर पर कहा, ‘अभी कुछ दिनों पहले तक आप टीवी पर ठुमके लगाती थीं और अब आप चुनाव विशलेषक बन रही हैं।’

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:13 PM
राजग शासन के खिलाफ आरोप पत्र को लेकर भाजपा ने संप्रग पर हमला किया

नई दिल्ली। भाजपा ने 2जी मामले में राजग शासन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने को लेकर संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ऐसा किया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा, ‘‘जब कभी संप्रग सरकार भ्रष्टाचार में घिर जाती है तो वह भाजपा और अपने विरोधियों पर हमले करती है। यह आरोप पत्र जवाबी कार्रवाई का परिणाम है। जब हमने राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तब भी यही हुआ था। जब हमने कोयला घोटाले को उठाया तो भाजपा की राज्य सरकारों पर हमले किए गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2जी मामले में अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए उन्होंने राजग शासन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। हम इसकी निंदा करते हैं और अदालत में जो भी उचित कदम होगा उसे उठाया जाएगा क्योंकि मामला अदालत के विचाराधीन है।’’ प्रसाद ने कहा कि भाजपा साबित कर देगी कि यह सरकार की ओर से जानबूझकर की गई कार्रवाई है। उन्होंने दावा किया इसे कानून के अनुसार साबित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:13 PM
नाबालिग लड़की के बलात्कार की कोशिश और बाद में हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

तूतीकोरिन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में लापता 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने लड़की की हत्या और बलात्कार के प्रयास के आरोप में 35 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुरुवार से लापता छठी कक्षा की इस लड़की की लाश कल यहां से 30 किलोमीटर दूर सैडुंगानलार में झाड़ियों में मिली। उसके शरीर पर मौजूद जख्मों से उसका बलात्कार होने का संदेह बढ़ा है। जांच में पता चला है कि सुबइया नाम के एक श्रमिक ने लड़की के साथ बलात्कार करने की कोशिश की और जब लड़की ने हंगामा करना चाहा, तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सुबइया को पहले भी अपनी भतीजी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:14 PM
भोपाल में विवाहिता का यौन शोषण

भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली में बस में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद जहां एक ओर आम जनता आंदोलित होकर अपने गुस्से का इजहार अलग-अलग तरीके से कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के गेहूंखेडा गांव में एक 21 वर्षीय विवाहिता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर 26 वर्षीय विवाहित युवक रूस्तम द्वारा पिछले करीब डेढ माह से उसका यौन शोषण करने का मामला आज प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलात्कार की शिकार विवाहिता के परिजनों द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार आरोपी रूस्तम झांसा देकर विवाहिता के साथ सतत बलात्कार कर रहा था। पीड़िता ने कल रात इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो उन्होंने यह मामला पुलिस के सामने उजागर किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सुबह आरोपी रूस्तम को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह में कटनी, ओरछा, जबलपुर और ग्वालियर जिले में बलात्कार एवं सामूहिक बलात्कार की घटनाएं घटित हुई हैं। इन घटनाओं के विरोध में कांग्रेस के नेताओं ने कल पुलिस को चकमा देकर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास श्यामला हिल्स पर धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया था। अचानक मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने से भौचक्की पुलिस ने बाद में हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को जेल भेज दिया था और शाम को रिहा कर दिया। राजधानी में अलग-अलग संगठनों विशेषकर महिला संगठनों तथा छात्राओं द्वारा केंडल मार्च निकाल कर दिल्ली और मध्य प्रदेश में घटित बलात्कार एवं सामूहिक बलात्कार की घटनाओं के विरोध में और कथित रूप से पुलिस के लापरवाह होने का आरोप लगाते हुए विरोध किया गया।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:14 PM
नर्सरी की छात्रा का वृद्ध पड़ोसी ने किया यौन शोषण

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर शहर में छह वर्ष की एक बच्ची के साथ उसके ही वृद्ध पड़ोसी द्वारा यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धातकीडीह बी ब्लाक लेक गोडाउन इलाके की रहने वाली पीड़िता की मां ने आज यहां बिष्टुपुर थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद सुभान ने उसकी नर्सरी में पढ़ने वाली बेटी का यौन शोषण किया है। शिकायत में कहा गया है कि सुभान ने चॉकलेट और कुछ अन्य वस्तुओं का प्रलोभन देकर बच्ची का यौन शोषण किया। पुलिस मामले की छानबीन तथा फरार आरोपी की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:17 PM
निरुपम की टिप्पणी नारी शक्ति का अपमान-किरण

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय महासचिव किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस सांसद संजय निरुपम द्वारा भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्मृति ईरानी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी को नारी शक्ति का अपमान बताया है। माहेश्वरी ने यहां जारी बयान में कहा कि निरुपम ने एक टीवी कार्यक्रम में मर्यादा, शालीनता और सभ्य व्यवहार की सारी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने कहा कि जिस निर्लज्जता से वह अपनी टिप्पणियों का बचाव कर रहे हैं, उससे उनके मानसिक स्तर और महिलाओं के प्रति उनकी सोच स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी यह सांसद महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणियां कर चुके हैं। जिस पार्टी की राष्टñीय अध्यक्ष एक महिला हो, उसके सांसद का ऐसा निंदनीय व्यवहार समझ से परे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को निरुपम के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए तथा राष्ट्रीय महिला आयोग को इस प्रकरण का स्वप्रेरित संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने इसे देश की 60 करोड़ महिला शक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाने का दुष्प्रयास करार देते हुए कहा कि ऐसी ही ओछी टिप्पणियों की अनदेखी से महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की भूमिका बनती है।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:17 PM
सीमा को लेकर झगड़ती रही पुलिस
युवक के शव को नोचते रहे कुत्ते

अलीगढ़। इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात के तहत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रेन से कटकर मरे एक छात्र के शव को कुत्ते नोचते रहे और पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित काल सेंटर पर अंशकालिक कर्मचारी तथा एमबीए का छात्र इमरान अली (22) कल नयी नौकरी की तलाश में निकला था। रास्ते में मीनाक्षी रेलवे क्रासिंग के पास पटरी पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अली के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में एक कूड़ेदान के पास लाकर रख दिया गया। इसी बीच, आगे की कार्यवाही के लिए रेलवे पुलिस तथा सामान्य पुलिस के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया और किसी ने भी शव की शिनाख्त की जरूरत नहीं समझी। इस दौरान घंटों गुजर गए और किसी को भी शव की हालत का होश नहीं रहा। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने संवदेनशून्यता की सारी हदें पार कर दीं और कई घंटे लावारिस हालत में पड़े शव को कुत्ते नोचने लगे। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों के हरकत में आने पर जिम्मेदार लोगों ने मृतक के कपड़ों की जेब से कुछ दस्तावेज बरामद किए, जिनके आधार पर शव की पहचान हो सकी। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर विधायक हाजी जमीरुल्ला ने जिला अस्पताल पहुंचकर सम्बन्धित अफसरों को खरी-खोटी सुनाई और मामले की जांच की मांग की। बहरहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:18 PM
प्रधानमंत्री ने शिंदे से दिल्ली में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करने को कहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को दिल्ली में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करने और रविवार जैसी सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह निर्देश उस वक्त आया जब शिंदे ने उन्हें इस घटना के बाद के हालात के बारे में जानकारी दी। शिंदे ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने शिंदे से कहा कि उन्हें राजधानी में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करनी चाहिए, जिसकी कानून व्यवस्था की प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदारी गृह मंत्री की है। सिंह ने शिंदे से ऐसे सभी उपाय करने को कहा जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:18 PM
पीएम उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम की चर्चा पर स्थिति स्पष्ट करें नीतीश : तारिक

पटना। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम की हो रही चर्चा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे भाजपा के साथ रहेंगे या नहीं। शनिवार को यहां तारिक ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के पास अब कोई विकल्प बचा नहीं है और वे भी मोदी को आगे बढ़ाना चाहते हैं, ऐसे में नीतीश सरीखे राजग नेताओं के लिए अब फैसला लेने का समय आ गया है कि वे भाजपा के साथ रहेंगे या नहीं। गुजरात चुनाव पर नीतीश कुमार द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिए जाने के बारे में पूछे जाने तारिक ने कहा कि नीतीश पूर्व में भी नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहते हैं, ऐसे में उनके इस मामले में पीछे हटने की संभावना नहीं दिखती।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:19 PM
नीतीश की चुप्पी पर उठने लगे सवाल
कहीं 2010 में मोदी के रुख का जवाब तो नहीं?

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी जीत पर साधी गई चुप्पी के पीछे कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही है। नीतीश के इस रुख को 2010 के बिहार विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री ने उस समय नीतीश कुमार की जीत पर कोई बधाई नहीं दी थी। मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि 2010 में बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार को भारी जीत मिली थी, लेकिन इसके लिए नरेंद्र मोदी ने कोई बधाई नहीं दी थी। संभवत: नीतीश कुमार का रुख भी सोची समझी रणनीति के तहत उसके जवाब में है। उन्होंने कहा कि मोदी की लगातार तीसरी बार जीत हालांकि कोई छोटी-मोटी जीत नहीं है, लेकिन 2010 में बिहार में विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में उम्मीदवारों की जीत का प्रतिशत 85 था। तब भी नरेंद्र मोदी ने प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर नीतीश कुमार को बधाई नहीं दी थी। भाजपा और जदयू गठबंधन ने 2010 के विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 206 में जीत हासिल की थी। नीतीश कुमार की चुप्पी से अब कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह मौन सोची समझी रणनीति के तहत धारण किया गया है या राजग के दोनों दिग्गजों के बीच टकराव का एक और प्रकरण है। एक आधिकारिक कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को जब नरेंद्र मोदी की गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो नीतीश बिना कुछ कहे एक अन्य बैठक के लिए रवाना हो गए। गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने गुजरात के सम्बंध में कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया था। नीतीश कुमार की रहस्यमय चुप्पी को जदयू के सहयोगी दल भाजपा के नेताओं ने पसंद नहीं किया। कई नेता इस पर आश्चर्य जता रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने नीतीश के मौन धारण पर कहा कि उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि मुख्यमंत्री क्यों चुप हैं? यह एक सामान्य बात है कि जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी जाती है। नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक और नीतीश सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बधाई देना एक सामान्य प्रक्रिया है। एक हारा हुआ प्रत्याशी भी जीत हासिल करने वाले को बधाई देता है। गुजरात में 2002 के दंगों के बाद नीतीश कुमार की नापसंदगी जग जाहिर है। हाल में एक राष्ट्रीय दैनिक को दिए गए साक्षात्कार में नीतीश कुमार ने राजग के 2014 के लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल उठाया था। इसे मोदी की उम्मीदवारी के विरोध के तौर पर देखा जा रहा था।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:19 PM
ओबामा ने किया बजट संकट दूर करने का आह्वान

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सांसदों से विशेषकर विपक्ष के रिपब्लिकन सांसदों से मौजूदा बजट संकट से पार पाने का आह्वान किया है। यह संकट अगले 10 दिन में दूर किया जाना है। इस बजट में किए गए प्रावधानों से मध्यम श्रेणी के करदाताओं को कर कटौती का लाभ आगे भी बना रहेगा और आने वाले संकट से बचा जा सकेगा। ओबामा ने अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा कि हम इस काम को आपस में मिलकर ही कर सकते हैं। हमें इसके लिए कुछ साझा वजह तलाशनी होगी। अमेरिका के समक्ष खड़े इस बजट संकट के समाधान की दिशा में यदि सहमति नहीं बनती है, तो देश में गंभीर आर्थिक संकट हो जाएगा और मध्यम वर्ग के लिए आयकर की दरों में वृद्धि हो जाएगी। ओबामा ने कहा कि इस समस्या के बारे में हर कोई किस तरह से सोच समझ रहा है। यहां किस तरह काम हो रहा है, इस पर सभी के बीच एक राय नहीं है, लेकिन हमारे पास इसके लिए केवल 10 दिन का समय है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस का हर सदस्य इस बारे में सोच रहा है। किसी को भी, जो वह सोच रहा है, पूरा शतप्रतिशत नहीं मिल सकता है। इसमें पार्टियों के बीच कोई आपसी प्रतिस्पर्धा का भी सवाल नहीं है। हम जो कुछ यहां करेंगे, उसका पूरी दुनिया पर असर होगा। ओबामा ने कहा कि वह चाहते हैं कि अगले साल देश में अच्छी आर्थिक वृद्धि हासिल हो। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अगला साल ऐसा हो जिसमें अधिक नौकरियों के अवसर हों। ज्यादा काम धंधे शुरू हों, कुछ चुनौतियां जो हमारे सामने हैं, उनमें से कुछ हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, लेकिन हम एक बेहतर बजट तैयार कर सकते हैं। ओबामा ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान वह दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में लाने, मध्यम वर्ग को कर वृद्धि से बचाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक वृद्धि में भागीदार बनाने के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया। यह एक संतुलित प्रस्ताव है जिसमें खर्च में कटौती के साथ-साथ देश के सबसे धनी नागरिकों को अधिक कर देने के लिये कहा जा रहा है। इसमें ऐसे प्रस्ताव हैं, जिनसे मध्य वर्ग मजबूत होगा और दीर्घकाल में अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। ओबामा ने कहा कि सांसदों के साथ बातचीत के दौरान मैंने रिपब्लिकन सांसदों के साथ कई मुद्दों पर समझौता किया। कर और खर्च के मामले में उनकी बातों को काफी कुछ मान लिया गया। ऐसे में वास्तविक डालर के मामले में हमारे बीच अब उतनी दूरी नहीं रही। उन्होंने कहा कि वह अब भी व्यापक पैकेज के लिए तैयार हैं। उन्हें अब भी विश्वास है कि राजकोषीय घाटे को कम करने से अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक स्वास्थ्य और कारोबारियों के विश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी। बजट संकट की समय सीमा के बारे में ओबामा ने कहा कि यह 10 दिन में समाप्त हो रही है और इस समय सीमा में यदि सहमति नहीं बनती है, तो मौजूदा कानून के तहत नए वर्ष से अमेरिका के सभी नागरिकों पर अपने आप ही कर की दरें बढ़ जाएंगी। ओबामा जल्द ही परिवार के साथ नए साल की छुट्टियां बिताने हवाई रवाना होने वाले हैं।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:20 PM
अमेरिका में स्मिता को प्रमुख पद

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने राष्ट्रपति की वैश्विक विकास समिति के सदस्य के रूप में एक अन्य भारतीय-अमेरिकी स्मिता सिंह को नियुक्त किए जाने की घोषणा की। यह समिति राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों को वैश्विक विकास नीतियों और कामकाज की जानकारी एवं सलाह देगी। इसके अलावा विकास के निजी एवं सार्वजनिक साझेदारी के नए उपक्रमों में मदद भी करेगी। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यह समिति वैश्विक विकास के उदीयमान एवं मौजूदा विषयों पर जनता की राय जानकार योजनाएं तैयार करेगी। राष्ट्रपति के आदेश के जरिए फरवरी में इस वैश्विक विकास समिति की स्थापना की गई थी। राष्ट्रपति ओबामा ने सिंह के अलावा समिति के मुखिया मोहम्मद ए. एल. एरीन एवं अन्य आठ सदस्यों को नियुक्ति करने की भी घोषणा की। ओबामा ने कहा कि ये समर्पित एवं निपुण व्यक्ति मेरे प्रशासन में महत्वपूर्ण विशेषताएं लाएंगे, ताकि हम अमेरिका की महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर सकें। मैं ऐसे व्यक्तियों के साथ महीनों और सालों तक काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार स्मिता सिंह इस समिति के वैश्विक मामलों की विशेष सलाहकार के रूप में कार्य करेंगी। इसके साथ ही वह विलियम एवं फ्लोरा हैवलेट फाउंडेशन के साथ वैश्विक विकास कार्यक्रमों के लिए धन आबंटन का कार्य भी देखेंगी, जहां वह वर्ष 2001 से 2010 तक काम कर चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:20 PM
श्रीनिवासन अमेरिकी पुरस्कार के लिए नामित

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईबीएम के एक जाने माने खोजकर्ता और भारतीय मूल के अमेरिकी रंगास्वामी श्रीनिवासन को प्रतिष्ठित नेशनल मेडल आॅफ टेक्नोलॉजी फॉर इनोवेशन के लिए नामित किया है। श्रीनिवासन के साथ ओबामा ने 12 अन्य शोधकर्ताओं को इस नेशनल मेडल आॅफ साइंस के लिए और 10 असाधारण खोजकर्ताओं को नेशनल मेडल आॅफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के लिए नामित किया है। ये पुरस्कार अमेरिकी सरकार की ओर से वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और खोजकर्ताओं को दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार हैं। इन विजेताओं को वर्ष 2013 की शुरुआत में व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह के दौरान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वर्ष 1981 में श्रीनिवासन ने खोज की थी कि एक पराबैंगनी एक्साइमर लेजर एक जीवित उतक को बिना किसी ऊष्मीय नुकसान के बारीकी से उकेर सकता है। इस सिद्धांत को उन्होंने ‘एब्लेटिव फोटो डीकंपोजीशन’ का नाम दिया था। ओबामा ने कहा कि इन प्रेरक अमेरिकी खोजकर्ताओं को सम्मानित करते हुए मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। इन लोगों ने इस देश को महान बनाने के लिए बहुत समझदारी और कल्पनाशीलता का प्रदर्शन किया है। ये हमें याद दिलाते हैं कि रचनात्मक गुणों को अगर एक बेहतर माहौल मिले, तो वे कितना अच्छा प्रभाव पैदा कर सकते हैं। नेशनल मेडल आॅफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन की स्थापना वर्ष 1980 में की गई थी। व्हाइट हाउस के लिए इस पुरस्कार की व्यवस्था अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय के पेटेंट और ट्रेडमार्क दफ्तर के हाथ में है। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने, देश का तकनीकी कार्यबल मजबूत करने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने में अपना अपूर्व योगदान दिया हो। नेशनल मेडल आॅॅफ साइंस की स्थापना वर्ष 1959 में की गई थी और व्हाइट हाउस के लिए इसकी व्यवस्था का जिम्मा नेशनल साइंस फाउंडेशन के हाथ में है। वर्ष में एक बार दिए जाने वाले ये पुरस्कार विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अद्भुत प्रदर्शन करने वाले लोगों को एक खास पहचान देते हैं। अमेरिका के ‘इंवेंटर हॉल आॅफ फेम’ में वर्ष 2002 से शामिल श्रीनिवासन आईबीएम के टी. जे. वाटसन अनुसंधान केन्द्र में 30 साल तक काम कर चुके हैं। अपने नाम 21 अमेरिकी पेटेंट दर्ज कराने वाले श्रीनिवासन मद्रास विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक की डिग्री ले चुके हैं। भौतिक रसायन में उन्होंने वर्ष 1956 में सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट किया था। हॉल आॅफ फेम की वेबसाइट पर उनके बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, श्रीनिवासन और उनके साथी खोजकर्ताओं ने एक्साइमर लेजर और एक पारंपरिक हरित लेजर की मदद से कार्बनिक पदार्थ को उकेरने के लिए कई परीक्षण किए थे। उन्होंने पाया था कि हरित लेजर से किए गए कटाव ऊष्मा के प्रभाव के चलते खराब हो गए थे, जबकि एक्साइमर लेजर ने काफी साफ-सुथरे कटाव बनाए थे। वर्ष 1983 में श्रीनिवासन ने आंखों के एक सर्जन के साथ मिलकर एपीडी का विकास किया था, जो आंख के सफेद भाग में महीन कटाव लाने के लिए प्रयोग होता है। इसके परिणामस्वरूप आज दृष्टिदोष को सही करने के लिए लेजिक सर्जरी मौजूद है। लेजिक सर्जरी के आने के बाद से लाखों लोगों ने इस क्रियाविधि का फायदा लिया है, जो लेंस पर आपकी निर्भरता को बहुत हद तक कम कर देता है।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:20 PM
इतालवी मरीन्स स्वदेश रवाना

कोच्चि। दो भारतीय मछुआरों को गोली मारने के मामले में दस महीने पहले गिरफ्तार किए गए दो इतालवी मरीन्स आज एक चार्टर्ड उड़ान से क्रिसमस मनाने के लिए स्वदेश रवाना हो गए, लेकिन अदालत के आदेशों के अनुसार उन्हें दो सप्ताह के भीतर लौटना होगा। मरीन्स तड़के पांच बजे विमान में सवार हुए। कोच्चि हवाई अड्डा प्रशासन ने यह जानकारी दी। मासिमिलियानो लातोरे तथा साल्वातोर गिरोने ने कोल्लम अतिरिक्त जिला सत्र अदालत से कल अपने अपने पासपोर्ट हासिल किए । इससे पूर्व उन्होंने एक संयुक्त हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें बिना शर्त दस जनवरी तक केरल वापस लौट आने तथा 15 जनवरी को कोल्लम में सुनवाई अदालत में पेश होने पर सहमति जताई थी। इतालवी मरीन्स ने केरल उच्च न्यायालय के गुरुवार के दिशा निर्देशों के अनुसार छह करोड़ रुपए की बैंक गारंटी भी जमा कराई है, जिसके बाद उन्हें दो सप्ताह के लिए स्वदेश जाने की अनुमति दी गई। इन दोनों मरीन्स को 15 फरवरी को अलपुझा तट पर दो भारतीय मछुआरों अजेश बिन्की (25) तथा जेलेस्टीन (45) को गोली मारे जाने के मामले में 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों मर्चेन्ट पोत ‘एनरिका लेक्सी’ पर सवार थे। दोनों भारतीय मछुआरे इस घटना में मारे गए थे। इतालवी रक्षा मंत्री गिम्पालो डी पाउलो इन दोनों मरीन्स से मुलाकात करने के लिए पिछले सप्ताहांत में यहां आए थे। इतालवी राष्ट्रपति ने भी दो दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मरीन्स से बातचीत की थी। कांग्रेस के नेतृत्व वाली प्रदेश की यूडीएफ सरकार पर कल वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने तगड़ा हमला बोला और अदालत के आदेश को चुनौती नहीं दिए जाने के लिए सरकार की आलोचना की। केरल सरकार ने 18 दिसंबर को मरीन्स की इटली जाने सम्बंधी अपील का यह कहते हुए विरोध किया था कि यह उनकी देश से बाहर जाने की एक चाल है और इससे मामले की चल रही सुनवाई ‘ध्वस्त’ हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:21 PM
म्यांमा के राष्ट्रपति राजा थिबा के मकबरे पर गए

मुम्बई। म्यांमा के राष्ट्रपति थिन सीन आज महाराष्ट्र के कोंकण तटीय क्षेत्र के रत्नागिरि स्थित अपने देश के अंतिम राजा के मकबरे पर गए, जिन्हें एक शताब्दी पहले निर्वासित कर दिया गया था। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि म्यांमा के राष्ट्रपति कल शाम मुम्बई आए और आज सुबह रत्नागिरि पहुंचकर मकबरे पर गए। अधिकारी ने कहा कि आज दोपहर को मुम्बई वापस लौटने के बाद वह म्यांमा के लिए रवाना हो गए। बिट्रिश सेना से पराजित होने के बाद महाराज थिबा के शासन का 1885 में अंत हो गया था और उन्हें एवं उनके परिवार को रत्नागिरि निर्वासित कर दिया गया था, जहां उनका निधन हुआ और उन्हें दफनाया गया।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:21 PM
गलत निकली दुनिया के खात्मे की भविष्यवाणी

चिचेन इत्जा (मेक्सिको)। माया सभ्यता के कैलेंडर के विपरीत 21 दिसंबर 2012 को दुनिया खत्म होने की तमाम आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं और समूचे विश्व ने अगले दिन की तरफ कदम बढ़ा दिया। माया सभ्यता के कैलेंडर में 21 दिसंबर 2012 तक की तारीख मौजूद थी। उसी को ध्यान में रखते हुए इस तारीख को दुनिया खत्म हो जाने के दावे किए जा रहे थे। इसे लेकर लोगों में इस कदर कौतूहल था कि माया सभ्यता के हजारों साल पुराने अवशेषों को देखने के लिए दुनियाभर से हजारों पर्यटक चले आए थे, लेकिन माया सभ्यता के केंद्र रहे मेक्सिको के चिचेन इत्जा में जैसे ही सूर्य का उदय हुआ, दुनिया के खत्म होने की आशंकाओं का अंधकार भी विलुप्त हो गया। चिचेन इत्जा में स्थित कुलकुलकान देवता के मंदिर की पृष्ठभूमि में दुनियाभर से आए हजारों लोगों ने इस दिन को खुलकर जिया। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से आईं रेडियोकर्मी स्टेसी गिल ने कहा कि आज मैं खुद को बहुत ही शांत और स्थिर महसूस कर रही हूं। इस समय मेरे दिल में हरेक के लिए प्यार का अहसास जागा हुआ है। यह दुनिया का खात्मा न होकर अंतरात्मा के जागरण का वक्त है। दरअसल माया सभ्यता के कैलेंडर में 5125 साल का ही विवरण था और 21 दिसंबर 2012 की तारीख इसमें आखिरी थी। इस तारीख को माया सभ्यता के 13वें कालखंड (बाक तुन) का अंत भी हो गया। इसी वजह से ऐसी आशंकाएं जताई जा रही थी कि इस दिन सामूहिक आत्महत्या, व्यापक पैमाने पर बिजली कटौती, प्राकृतिक आपदाओं का कहर और महामारी के जरिए बड़े पैमाने पर लोग मारे जाएंगे।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:21 PM
थैचर के पित्ताशय का सफल आपरेशन

लंदन। 1980 के दशक में ब्रिटेन को विकास के नए मार्ग पर अग्रसर करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर के पित्ताशय का आपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। थैचर परिवार के करीबी टिम बेल ने यहां बताया कि 87 वर्षीय श्रीमती थैचर के पित्ताशय में गत दिनों दर्द महसूस होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में विभिन्न परीक्षणों के बाद डाक्टरों ने आपरेशन करके पित्ताशय के एक हिस्से को काटकर निकाल दिया। थैचर सर्जरी के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। स्थिति सामान्य होते ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा। वर्ष 2001 और 2002 में कई बार दिल का दौरा झेलने के बाद से ही थैचर ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करना बंद कर दिया था। दो साल पहले भी फ्लू से संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:22 PM
अमेरिका में फिर गोलीबारी, चार मरे

वाशिंगटन। अमेरिका में पेन्सिलवेनिया प्रांत के फ्रैंक्सटाउन टाउनशिप में कल एक सशस्त्र हमलावर ने गोलीबारी करके एक महिला समेत तीन लोगों को मार डाला। समाचारपत्र अल्टूना मिरर ने पेन्सिलवेनिया के लोक अभियोजन अधिकारी रिचर्ड कांसिग्लियो के हवाले से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फ्रैंक्सटाउन में एक हमलावर ने गोलीबारी करके तीन लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल ही घेर लिया, लेकिन उसने उन पर भी गोलियां चलानी शुरूकर दीं। उसके हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए, लेकिन बाद में हमलावर को मार गिराया गया। अमेरिका के कनेक्टीकट के न्यूटाउन शहर में एक सप्ताह पहले भी एक युवक ने प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी करके 20 स्कूली बच्चों समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी। उस घटना से राष्टñपति बराक ओबामा समेत समूचा अमेरिका स्तब्ध हो गया था।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:22 PM
इटली के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, फरवरी में चुनाव

रोम। इटली को आर्थिक संकट से उबारने के लिए 13 महीने पहले प्रधानमंत्री बनाए गए मारियो मोंटी ने देश में आम चुनाव कराने के लिए कल रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मोंटी ने वर्ष 2013 के लिए बजट को संसद की स्वीकृति मिलने के बाद यहां राष्टñपति जार्जियो नेपोलितानो से मुलाकात करके उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान उन्होंने मोंटी से अगली व्यवस्था होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करते रहने को कहा। राष्टñपति ने राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। इटली में 24 फरवरी को आम चुनाव कराने के संकेत वह पहले ही दे चुके हैं। यूरोपीय आयोग के प्रमुख रह चुके मोंटी ने गत वर्ष नवंबर में तत्कालीन प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभाला था। पिछले 13 महीनों में गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले मोंटी ने इटली को गंभीर आर्थिक संकट से उबारने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह फरवरी में होने वाले आम चुनावों में शिरकत करेंगे अथवा नहीं। इस बारे में स्थिति कल होने वाले उनके संवाददाता सम्मेलन में साफ होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:22 PM
पाकिस्तान में ईशनिन्दा के आरोपी को भीड़ ने जिन्दा जलाया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विवादास्पद ईशनिन्दा कानून के तहत गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को भीड़ ने जिन्दा जलाकर मार डाला। एक हजार से अधिक लोग थाने में घुस गए और इस व्यक्ति को आग लगा दी। मीडिया में आई खबरों में आज कहा गया कि यह घटना सिंध प्रांत में दादू जिले के सिता गांव में हुई। खबरों में कहा गया कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे और भीड़ को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लोगों ने इस अज्ञात व्यक्ति की पिटाई की और फिर आग लगाकर मार डाला। सीता गांव स्थित मस्जिद के इमाम उस्मान मेमन ने मीडिया को बताया कि जिस व्यक्ति को भीड़ ने मारा है, वह संभवत: एक मुसाफिर था और एक रात के लिए मस्जिद में ठहरा था। मेमन के हवाले से कहा गया कि उस व्यक्ति ने गुरुवार को रात की नमाज अदा की और यहां रात गुजारी। शुक्रवार की सुबह श्रद्धालु जब सुबह की नमाज के लिए आए, तो हमें कुरान की जली हुई प्रतियां मिलीं। लोगों ने संदेह जताया कि इस घटना के लिए यही व्यक्ति जिम्मेदार है, क्योंकि मस्जिद में वह अकेला ही था। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया और प्राथमिकी दर्ज कराई। जब गांव की मस्जिदों में घटना के बारे में घोषणा हुई, तो एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:23 PM
जॉर्जिया में अब भी लोकप्रिय हैं स्टालिन

त्बिलिसी। पश्चिमी जगत में लाल तानाशाह के नाम से कुख्यात रहे सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन की लोकप्रिय छवि पूर्व सोवियत देशों में अब भी कायम है। इसकी ताजा अभिव्यक्ति उनकी मातृभूमि रहे जॉर्जिया में उस समय दिखाई दी, जब जॉर्जियावासियों ने देश के सोवियत विरोधी नए कानून को धता बताते हुए स्टालिन की विशालकाय प्रतिमा पुनर्स्थापित की। रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी त्बिलिसी से 200 किलोमीटर दूर स्थित जेमो अल्वानी गांव के निवासियों ने मंगलवार को स्टालिन की 134वीं जयंती के अवसर पर उनकी तीन मीटर ऊंची प्रतिमा को पुनर्स्थापित किया। इस प्रतिमा को पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल साक्शविली द्वारा पिछले वर्ष पारित किए गए कानून के तहत यहां से हटा लिया गया था। इस कानून ने जॉर्जिया में सोवियत संघ के समय के चिह्नों और प्रतिमाओं को प्रतिबंधित कर दिया था। जॉर्जिया की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ग्रिगोल ओनियानी ने इस दौरान कहा कि हमें अपने इतिहास को याद रखना होगा, हम स्टालिन के योगदान को कभी नहीं भूल सकते। इस दौरान बीसियों लोग इस प्रतिमा का अनावरण देखने के लिए यहां जमा हुए। इस प्रतिमा को यहां देखने आई स्थानीय ग्रामीण महिला फातिमा पातिशिवली ने भावविभोर होते हुए कहा कि मैं यहां इसलिए आई हूं, क्योंकि मैं स्टालिन को प्यार करती हूं। मुझे याद है जब मैं 12 वर्ष की थी, तो स्टालिन के निधन पर मेरी दादी के आंसू थम ही नहीं रहे थे। उल्लेखनीय है कि जोसेफ विसारियनोविच जूगशिवली स्टालिन का जन्म 18 दिसंबर 1878 को जार्जिया के गोरी में हुआ था, लेकिन सोवियत दस्तावेजों में उनके जन्म की तारीख 21 दिसंबर 1879 बताई जाती रही है। उन्होंने 1922 में लेनिन के निधन के बाद से वर्ष 1953 में अपनी मृत्यु होने तक सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव की भूमिका संभाली, जो देश का सर्वोच्च पद था। उन्हें कोबा और स्टालिन जैसे उपनामों से जाना गया। रूसी भाषा में स्टालिन के मायने होते हैं फौलादी इंसान।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:23 PM
डॉ. जोसेफ ने अमेरिकी और अफगान बलों का आभार जताया

वाशिंगटन। एक जोखिम भरे अभियान के तहत अफगानिस्तान में तालिबान के चुंगल से छुड़ाए गए भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर दिलीप जोसेफ ने, अपनी जान बचाने के लिए अमेरिका और अफगान बलों का आभार जताया। कोलोराडो स्थित अपने घर लौटने के बाद जोसेफ ने एक बयान में कहा कि मैं अमेरिकी और अफगान बलों का आभार जताना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर मुझे बचाया। उन्होंने कहा कि मैं उनकी तारीफ करना चाहता हूं और इस अभियान की सफलता के लिए उनके एक जवान के बलिदान के महत्व की सराहना करता हूं। इस सेवा, प्रतिबद्धता और साहस के लिए मेरी संवेदनाएं उस नायक के परिवार के साथ हैं। मेरे लिए, अपने परिवार के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए वह एक विरासत के रूप में मौजूद रहेंगे। जोसेफ ने कहा कि मैं पिछले कई साल से अफगानिस्तान जाता रहा हूं, ताकि वहां के लोगों के लिए काम कर सकूं। अब भी अफगानिस्तान के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है और मैं वहां शांति और स्थिरता की कामना करता रहूंगा। जोसेफ अफगानिस्तान में एक अमेरिकी गैर सरकारी संगठन के चिकित्सा केंद्र में स्थानीय डाक्टरों और दाइयों को शिक्षित करने और तैयार करने का काम कर रहे थे। तालिबान ने गत पांच दिसंबर को दो और सहयोगियों के साथ उनका अपहरण कर लिया था। उनके सहयोगियों को अपहरणकर्ताओं ने बातचीत के बाद तीन दिनों के भीतर रिहा कर दिया था।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:23 PM
भारतीय पर्वतारोही की इंडोनेशिया में मौत

सिंगापुर। सिंगापुर निवासी भारतीय मूल के पर्यटक की इंडोनेशिया के बाली आयलैंड में पर्वतारोहण के दौरान मौत हो गयी। वह दिल की बीमारी से पीड़ित था। मीडिया की खबरों के अनुसार 40 वर्षीय सुरेश पेरूमल रामस्वामी का पर्यटक दस्ता जब समुद्र तल से 500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बतूर पर्वत पहुंचा, तब उनकी मौत हो गई। रामस्वामी और पांच अन्य को सिंगापुर के ज्वालामुखी पर ले जाने वाले दो पर्यटकों में से एक जेरो मुकुन ने बताया कि अभी वह 1.5 किमी की दूरी पर ही चढ़े थे कि अचानक वह अस्वस्थ हो गए और उन्हें नहीं बचाया जा सका। जकार्ता ग्लोब की रपट के अनुसार, पर्यटक समूह को बतूर पर्वत के दक्षिणी ढाल पर स्थित पुरा जाति पर छोड़ा गया था। यह स्थान समुद्र तल से 1,717 मीटर की ऊंचाई पर है। रपट में कहा गया कि स्थानीय पुलिस एवं बाली तलाशी एवं आपदा एजेंसी का संयुक्त दल भारी बारिश के बीच उनके शव को नीचे लेकर आया और डेनपसार स्थित अस्पताल ले गया। किंटामानी उप जिला पुलिस के प्रमुख कमांडर कुटेट विडा ने बताया कि ऐसा लगता है कि उनकी मौत थकान के कारण हुई है। जकार्ता ग्लोब ने विडा के हवाले से बताया कि वह पहले भी दिल की बीमारी से पीड़ित रहे हैं। उनका पर्यटक समूह आधिकारिक रास्ते से पर्वत पर चढ़ रहा था, लेकिन उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ पवर्तारोहियों ने खराब मौसम के बावजूद इस पर चढ़ने का निर्णय किया था। स्टेट्स टाइम्स की रपट के अनुसार रामस्वामी सिंगापुर के स्थाई निवासी थे।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:24 PM
पाक में मुम्बई हमला मामले की सुनवाई फिर स्थगित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने मुम्बई हमले के सात पाकिस्तानी संदिग्धों के मुकदमे में सुनवाई तीन हफ्ते के लिए टाल दी, क्योंकि बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के वकील आज कार्यवाही में उपस्थित नहीं हुए। सूत्रों ने बताया कि विशेष अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली और बचाव पक्ष के वकीलों के कार्यवाही में हाजिर नहीं होने के बाद न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने सुनवाई 12 जनवरी तक के लिए टाल दी। इस मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में मुकदमा चल रहा है। विशेष अभियोजक को एक अंतिम संस्कार में शामिल होना था, लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों के हाजिर नहीं होने की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने हाल की सुनवाइयों में मुम्बई पर हमला करने वाले 10 आतंकवादियों को लश्कर ए तैयबा के सिंध और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित शिविरों में प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में गवाही दी थी। अधिकारियों ने इन शिविरों से जुटाए गए सबूत भी अदालत को उपलब्ध कराए। मुम्बई हमलों में जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को हाल में पुणे जेल में फांसी दे दी गई थी। भारत के कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम फिलहाल पाकिस्तानी न्यायिक आयोग से सम्बंधित विचारणीय मुद्दों को अंतिम रूप देने के लिए इस्लामाबाद में है। मुम्बई हमलों में सबूत जुटाने के मकसद से पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के अगले साल भारत का दौरा करने की उम्मीद है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक न्यायिक समिति मुम्बई भेजने का फैसला किया था, क्योंकि एक अन्य न्यायिक आयोग द्वारा जुटाई गई सामग्री को आतंकवाद निरोधक अदालत ने इस आधार पर खारिज कर दिया था कि इसके सदस्यों को भारतीय गवाहों से जिरह करने की अनुमति नहीं दी गई। मुम्बई हमलों से जुड़े सात पाकिस्तानी संदिग्धों में लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी का भी नाम शामिल है। इन लोगों पर साजिश रचने, वित्तीय मदद करने और हमलों को अंजाम देने का आरोप है। 26 नवम्बर 2008 को हुए मुम्बई हमलों में 166 लोग मारे गए थे। विभिन्न तकनीकी और कानूनी मुद्दों के चलते पिछले कुछ महीनों से मुकदमे में या तो बहुत कम या फिर कोई प्रगति नहीं हुई है। लाहौर हाईकोर्ट ने आतंकवाद निरोधक अदालत को कसाब के इकबालिया बयान का इस्तेमाल करने से रोक दिया था। बचाव पक्ष के वकीलों का तर्क है कि मौजूदा पाकिस्तानी कानून गवाहों को दूसरे देश में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की इजाजत नहीं देता। एक सम्बंधित घटनाक्रम में न्यायाधीश ने बचाव पक्ष के वकीलों के उस आवेदन पर आज एफआईए को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा, जिसमें बंद कमरे में सुनवाई खत्म करने की मांग की गई है। बचाव पक्ष के वकील रियाज चीमा ने कहा कि अदालत या तो बंद कमरे में सुनवाई के सितंबर 2009 के अपने आदेश को पूरी तरह लागू करे या फिर मीडिया को कार्यवाही की कवरेज की अनुमति दे, ताकि ‘गलत रिपोर्टिंग’ को रोका जा सके। चीमा ने दावा किया कि गलत रिपोर्टिंग, खासकर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टिंग की वजह से उनके मुवक्किलों और पाकिस्तान की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया को कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दीजिए, ताकि प्रेस सही रिपोर्टिंग करे।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:24 PM
निर्दलीय विधायक का वीरभद्र को बिना शर्त समर्थन

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के चोपल विधानसभा सीट से नव निर्वाचित निर्दलीय विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने शनिवार को कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देते हुए कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में त्वरित विकास में रुचि रखते हैं। वर्मा ने दावा किया कि उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ा था, बल्कि चोपल के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था, जिसे पिछले 10 साल से नजर-अंदाज किया गया और जो पिछड़ा क्षेत्र बना हुआ है। राज्य विधानसभा के लिए कांग्रेस के 37 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इस बीच, पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि स्थाई सरकार के लिए दो और निर्दलीय विधायक अपना समर्थन देने की घोषणा करेंगे।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:24 PM
राजीव ट्रस्ट के सम्बंध में पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट की एनबीएसए ने की निंदा
टीवी ‘18’ पर एक लाख रुपए का लगाया जुर्माना, माफी मांगने को भी कहा

नई दिल्ली। द न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्डस अथोरिटी (एनबीएसए) ने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट (आरजीसीटी) से सम्बंधित कार्यक्रम का प्रसारण करने में एनबीए के नियमों और प्रसारण मानदंडों का जानबूझ कर उल्लंघन करने के मामले में टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड को सेंसर जारी किया है। यह कंपनी अंग्रेजी समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन और हिन्दी समाचार चैनल आईबीएन-7 का संचालन करती है। एनबीएसए के अध्यक्ष (अवकाश प्राप्त) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा ने अपने आदेश में दोनों चैनलों को माफी मांगने का निर्देश देते हुए प्रसारक पर एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की यह राशि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के पास जमा की जानी है। एनबीएसए ने कहा कि प्रसारक ने एनबीए के नियमों और प्रसारण मानदंडों का गंभीर उल्लंघन किया है। विशेष तौर पर सत्यता, पक्षपात रहित, प्रसारण से पहले तथ्यों की जांच से सम्बंधित नियमों का उल्लंघन ज्यादा गंभीर है। कार्यक्रम में प्रभावित व्यक्ति का विचार लेना भी आवश्यक है।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:25 PM
विवादित ढांचा विध्वंस मामला : आरोपी सांसद और पूर्व विधायक ने किया आत्मसमर्पण

लखनऊ। अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले के अभियुक्त सपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह तथा शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने शनिवार को लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। गत 17 दिसम्बर को सिंह तथा पाण्डेय के अदालत में पेश नहीं होने पर न्यायालय ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) शशिमौलि तिवारी ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट को वापस ले लिया और मामले में गवाही के लिए अगली तारीख 24 दिसम्बर मुकर्रर की। सीबीआई के वकील ललित कुमार सिंह ने बताया कि सांसद बृजभूषण सिंह तथा पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिस पर न्यायालय ने उनके खिलाफ पूर्व में जारी गैर जमानती वारंट को वापस ले लिया। विदित हो कि छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या का विवादित ढांचा विध्वंस सम्बन्धी यह आपराधिक मामला लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में चल रहा है। इसमें 89 लोगों की गवाही हो चुकी है। गत 17 दिसम्बर को सीबीआई के वकील 90वें गवाह के साथ अदालत में पेश हुए थे, लेकिन उक्त दोनों आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुए थे। अभियुक्तों की तरफ से ना तो कोई वकील पेश हुआ और ना ही हाजिरी माफी की अर्जी दी गई। इस पर अदालत ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर अगली सुनवाई की तारीख 22 दिसम्बर मुकर्रर की थी।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:25 PM
मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात बाधित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दादरी रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार तड़के मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित हो गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मुख्यालय के अनुसार हावड़ा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलमार्ग बाधित हो गया। हालांकि दूसरी लाइन से रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। मौके पर क्रेन पहुंच गई है। डिब्बों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
22-12-2012, 08:25 PM
भूकंप से हिला वनूआतु द्वीप

नई दिल्ली। दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित वनूआतु द्वीप में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि तड़के तीन बजकर 58 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 214.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 167.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 200 किलोमीटर की गहराई में था। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं आई है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 01:04 PM
तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21948&stc=1&d=1356253486

मुंबई। समकालीन क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही इस प्रारूप में उनके 23 साल के स्वर्णिम करियर का अंत हो गया जिसमें उन्होंने कई बेजोड़ रिकार्ड अपने नाम लिखे। तेंदुलकर ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत कराया जिसने उनकी तरफ से बयान जारी किया। यह स्टार बल्लेबाज हालांकि टेस्ट मैचों में खेलता रहेगा। बीसीसीआई के बयान में इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने खेल के एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। मुझे खुशी है कि मेरा विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा बनने का सपना पूरा हुआ। 2015 में विश्व कप खिताब के बचाव की तैयारियां जल्दी और सही तरह से शुरू होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं। मैं अपने शुभचिंतकों का वर्षों तक भरपूर समर्थन और प्यार बनाये रखने के लिये दिल से शुक्रगुजार हूं।’ आधुनिक क्रिकेट के सबसे संपूर्ण बल्लेबाज और सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आंके जाने वाले तेंदुलकर ने वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में संन्यास लिया। तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैच खेलकर 44 . 83 की औसत से 18,426 रन बनाये। दायें हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पर इस प्रारूप में 49 शतक दर्ज हैं। वनडे में सबसे पहला दोहरा शतक जमाने का रिकार्ड भी तेंदुलकर के नाम पर है। उन्होंने वनडे में 96 अर्धशतक बनाये हैं जो रिकार्ड है। तेंदुलकर का टेस्ट रिकार्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 194 टेस्ट मैचों में 54 . 32 की औसत से 15,645 रन बनाये हैं। उनके नाम पर 51 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। तेंदुलकर ने ऐसे दिन संन्यास का फैसला किया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये टीम का चयन किया गया। कयास लगाये जा रहे थे कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले फार्म में लौटने के लिये तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेल सकते हैं। तेंदुलकर पिछले लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे थे और इसलिए उन पर संन्यास लेने का दबाव था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में केवल 18 . 66 की औसत से रन बनाये थे। जहां तक एकदिवसीय क्रिकेट का सवाल है तो तेंदुलकर पिछले कुछ समय से कुछ खास टूर्नामेंट में ही खेल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच मार्च में बांग्लादेश में एशिया कप में खेला था जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक भी पूरे किये थे। तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ एक अन्य श्रृंखला से पहले उन्होंने इस प्रारूप को अलविदा कहा। उनके करियर का सबसे अहम पल पिछले साल विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना रहा। यह तेंदुलकर का छठा विश्व कप था। तेंदुलकर ने 2006 में टी20 में एकमात्र मैच खेला था और इसके बाद वह इस प्रारूप से हट गये थे। वह अभी टेस्ट क्रिकेट में बने रहेंगे। तेंदुलकर ने भारत के विश्व कप के खिताबी अभियान में दो शतक लगाये थे। इसके बाद हालांकि वह एक साल तक 99 शतकों पर अटके रहे। उनकी बल्लेबाजी की सराहना करने वालों में महान ब्रैडमैन भी शामिल थे। ब्रैडमैन ने 1999 में कहा था कि तेंदुलकर की शैली उन्हें अपनी बल्लेबाजी शैली की याद दिलाती है। इस महान आस्ट्रेलियाई ने कहा था, ‘जब मैं बल्लेबाजी करता था तो इसी तरह से महसूस करता था।’ हाल के वर्षों में फार्म में गिरावट के बावजूद तेंदुलकर के रिकार्ड तक पहुंचना फिलहाल किसी के लिये संभव नहीं दिख रहा है। उनके बाद वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग शामिल हैं जिन्होंने 13,704 रन बनाये हैं। पोंटिंग पहले ही संन्यास ले चुके हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 13,430 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। जयसूर्या भी संन्यास ले चुके हैं। बल्लेबाज के अलावा तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। साझेदारी तोड़ने में उनका कोई सानी नहीं रहा। उन्होंने अपने वनडे करियर में 154 विकेट लिये हैं। दो बार उन्होंने मैच में पांच विकेट लिये हैं।

bindujain
23-12-2012, 03:31 PM
http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/17721697.cms

bindujain
23-12-2012, 03:32 PM
http://znn.india.com/Img/2012/12/23/dpz-23dcab-02.jpg

bindujain
23-12-2012, 03:39 PM
http://znn.india.com/Img/2012/12/21/21-12-2012-IND-gh8-O.jpg

bindujain
23-12-2012, 03:39 PM
http://znn.india.com/Img/2012/12/21/21-12-2012-IND-gh7-O.jpg

bindujain
23-12-2012, 03:43 PM
गैंगरेप : पुलिस के बल प्रयोग के बावजूद डटे प्रदर्शनकारी


http://znn.india.com/hindi/upload/2012/12/22/delhi-435.jpg

bindujain
23-12-2012, 04:04 PM
तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21948&stc=1&d=1356253486

मुंबई। समकालीन क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही इस प्रारूप में उनके 23 साल के स्वर्णिम करियर का अंत हो गया जिसमें उन्होंने कई बेजोड़ रिकार्ड अपने नाम लिखे। तेंदुलकर ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत कराया जिसने उनकी तरफ से बयान जारी किया। यह स्टार बल्लेबाज हालांकि टेस्ट मैचों में खेलता रहेगा। बीसीसीआई के बयान में इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने खेल के एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। मुझे खुशी है कि मेरा विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा बनने का सपना पूरा हुआ। 2015 में विश्व कप खिताब के बचाव की तैयारियां जल्दी और सही तरह से शुरू होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं। मैं अपने शुभचिंतकों का वर्षों तक भरपूर समर्थन और प्यार बनाये रखने के लिये दिल से शुक्रगुजार हूं।’ आधुनिक क्रिकेट के सबसे संपूर्ण बल्लेबाज और सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आंके जाने वाले तेंदुलकर ने वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में संन्यास लिया। तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैच खेलकर 44 . 83 की औसत से 18,426 रन बनाये। दायें हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पर इस प्रारूप में 49 शतक दर्ज हैं। वनडे में सबसे पहला दोहरा शतक जमाने का रिकार्ड भी तेंदुलकर के नाम पर है। उन्होंने वनडे में 96 अर्धशतक बनाये हैं जो रिकार्ड है। तेंदुलकर का टेस्ट रिकार्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 194 टेस्ट मैचों में 54 . 32 की औसत से 15,645 रन बनाये हैं। उनके नाम पर 51 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। तेंदुलकर ने ऐसे दिन संन्यास का फैसला किया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये टीम का चयन किया गया। कयास लगाये जा रहे थे कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले फार्म में लौटने के लिये तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेल सकते हैं। तेंदुलकर पिछले लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे थे और इसलिए उन पर संन्यास लेने का दबाव था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में केवल 18 . 66 की औसत से रन बनाये थे। जहां तक एकदिवसीय क्रिकेट का सवाल है तो तेंदुलकर पिछले कुछ समय से कुछ खास टूर्नामेंट में ही खेल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच मार्च में बांग्लादेश में एशिया कप में खेला था जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक भी पूरे किये थे। तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ एक अन्य श्रृंखला से पहले उन्होंने इस प्रारूप को अलविदा कहा। उनके करियर का सबसे अहम पल पिछले साल विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना रहा। यह तेंदुलकर का छठा विश्व कप था। तेंदुलकर ने 2006 में टी20 में एकमात्र मैच खेला था और इसके बाद वह इस प्रारूप से हट गये थे। वह अभी टेस्ट क्रिकेट में बने रहेंगे। तेंदुलकर ने भारत के विश्व कप के खिताबी अभियान में दो शतक लगाये थे। इसके बाद हालांकि वह एक साल तक 99 शतकों पर अटके रहे। उनकी बल्लेबाजी की सराहना करने वालों में महान ब्रैडमैन भी शामिल थे। ब्रैडमैन ने 1999 में कहा था कि तेंदुलकर की शैली उन्हें अपनी बल्लेबाजी शैली की याद दिलाती है। इस महान आस्ट्रेलियाई ने कहा था, ‘जब मैं बल्लेबाजी करता था तो इसी तरह से महसूस करता था।’ हाल के वर्षों में फार्म में गिरावट के बावजूद तेंदुलकर के रिकार्ड तक पहुंचना फिलहाल किसी के लिये संभव नहीं दिख रहा है। उनके बाद वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग शामिल हैं जिन्होंने 13,704 रन बनाये हैं। पोंटिंग पहले ही संन्यास ले चुके हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 13,430 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। जयसूर्या भी संन्यास ले चुके हैं। बल्लेबाज के अलावा तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। साझेदारी तोड़ने में उनका कोई सानी नहीं रहा। उन्होंने अपने वनडे करियर में 154 विकेट लिये हैं। दो बार उन्होंने मैच में पांच विकेट लिये हैं।





जिन लोगो को लगता है की सचिन जब शतक बनाते थे तब भारत जीतता नहीं था उनके लिए पेश है शतके का रिकार्ड

वनडे मैच
स्कोर विरुद्ध स्थान तारीख़ नतीजा
1 110 ऑस्ट्रेलिया कोलंबो 09 सितंबर, 1994 जीत
2 115 न्यूज़ीलैंड वडोदरा 28 अक्तूबर, 1994 जीत
3 105 वेस्टइंडीज़ जयपुर 11 नवंबर, 1994 जीत
4 112 श्रीलंका शारजाह 09 अप्रैल, 1995 जीत
5 127 कीनिया कटक 18 फरवरी, 1996 जीत
6 137 श्रीलंका नई दिल्ली 02 मार्च, 1996 हार
7 100 पाकिस्तान सिंगापुर 05 अप्रैल, 1996 हार
8 118 पाकिस्तान शारजाह 15 अप्रैल, 1996 जीत
9 110 श्रीलंका कोलंबो 28 अगस्त, 1996 हार
10 114 दक्षिण अफ़्रीका मुंबई 14 दिसंबर, 1996 जीत
11 104 ज़िम्बाब्वे बेनोनी 09 फरवरी, 1997 जीत
12 117 न्यूज़ीलैंड बंगलौर 14 मई, 1997 जीत
13 100 ऑस्ट्रेलिया कानपुर 07 अप्रैल, 1998 जीत
14 143 ऑस्ट्रेलिया शारजाह 22 अप्रैल, 1998 हार
15 134 ऑस्ट्रेलिया शाहजाह 24 अप्रैल, 1998 जीत
16 100 कीनिया कोलकाता 31 मई, 1998 जीत
17 128 श्रीलंका कोलंबो 07 जुलाई, 1998 जीत
18 127 ज़िम्बाब्वे बुलावायो 26 सितंबर, 1998 जीत
19 141 ऑस्ट्रेलिया ढाका 28 अक्तूबर, 1998 जीत
20 118 ज़िम्बाब्वे शारजाह 08 नवंबर, 1998 जीत
21 124 ज़िम्बाब्वे शारजाह 13 नवंबर, 1998 जीत
22 140 कीनिया ब्रिस्टल 23 मई, 1999 जीत
23 120 श्रीलंका कोलंबो 29 अगस्त, 1999 जीत
24 186 न्यूज़ीलैंड हैदराबाद 08 नवंबर, 1999 जीत
25 122 दक्षिण अफ़्रीका वडोदरा 17 मार्च, 2000 जीत
26 101 श्रीलंका शारजाह 20 अक्तूबर, 2000 हार
27 146 ज़िम्बाब्वे जोधपुर 08 दिसंबर, 2000 हार
28 139 ऑस्ट्रेलिया इंदौर 31 मार्च, 2001 जीत
29 122 वेस्टइंडीज़ हरारे 04 जुलाई, 2001 जीत
30 101 दक्षिण अफ़्रीका जोहानेसबर्ग 05 अक्तूबर, 2001 हार
31 146 कीनिया पार्ल 24 अक्तूबर, 2001 जीत
32 105 इंग्लैंड चेस्टर-ली-स्ट्रीट 04 जुलाई, 2002 n/r
33 113 श्रीलंका ब्रिस्टल 11 जुलाई, 2002 जीत
34 152 नामीबिया पीटरमारित्ज़बर्ग 23 फरवरी, 2003 जीत
35 100 ऑस्ट्रेलिया ग्वालियर 26 अक्तूबर, 2003 जीत
36 102 न्यूज़ीलैंड हैदराबाद 15 नवंबर, 2003 जीत
37 141 पाकिस्तान रावलपिंडी 16 मार्च, 2004 हार
38 123 पाकिस्तान अहमदाबाद 12 अप्रैल, 2005 हार
39 100 पाकिस्तान पेशावर 06 फरवरी, 2006 हार
40 141 वेस्टइंडीज़ कुआलालंपुर 14 सितंबर, 2006 हार
41 100 वेस्टइंडीज़ वडोदरा 31 जनवरी, 2007 जीत
42 117 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 02 मार्च, 2008 जीत
43 163 न्यूज़ीलैंड क्राइस्टचर्च 08 मार्च, 2009 जीत
44 138 श्रीलंका कोलंबो 14 सितंबर, 2009 जीत
45 175 ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद 05 नवंबर, 2009 हार
46 200 दक्षिण अफ़्रीका ग्वालियर 24 फरवरी, 2010 जीत
47 120 इंग्लैंड बंगलौर 27 फरवरी, 2011 टाई
48 111 दक्षिण अफ़्रीका नागपुर 12 मार्च, 2011 हार
49 114 बांग्लादेश मीरपुर 16 मार्च, 201 हार

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 05:31 PM
http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/17721697.cms

हे राम। शेम ऑन यू दिल्ली पुलिस।

malethia
23-12-2012, 08:58 PM
गैंगरेप पर प्रदर्शन में हिंसक मोड़ के पीछे nsui का हाथ?

नई दिल्ली ।। पिछले एक हफ्ते से दिल्ली गैंगरेप की घटना के खिलाफ देश भर में चल रहा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन दो दिनों से रंग बदलने लगा है। शनिवार को प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने रष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश की तो रविवार को प्रदर्शनकारियों की तरफ से उत्पात की खबरें आईं। कई जगहों से यह सवाल उठने लगा है कि प्रदर्शन में आए इस खतरनाक मोड़ के पीछे क्या प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कांग्रेस का हाथ है?

शनिवार और रविवार को प्रदर्शनकारियों की तरफ से पथराव किए जाने की, बैरिकेड्स तोड़ने की और बैरिकेड्स तोड़ने की और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की कई खबरें आईं। हालांकि आम प्रदर्शनकारियों का मूड कहीं से भी हिंसा के पक्ष में नहीं दिख रहा था। मगर, पुलिस की तरफ से भी उत्पात के बहाने बल प्रयोग में कोई कोताही नहीं बरती गई। लड़कियों और शांति से बैठे प्रदर्शनकारियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

इन सबसे साजिश की जो बू रही थी, सोशल साइट फेसबुक और खासकर ट्विटर पर उसकी अच्छी खासी झलक दिखी। ट्विटर पर एनएसयूआई ट्रेंड में काफी ऊपर था। लोग यह आरोप लगा रहे थे कि कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने प्रदर्शन को हिंसक बनाने की पूरी कोशिश की। जनलोकपाल के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में सबको अलर्ट करते हुए यह जानकारी दी गई कि एनएसयूआई के 100 कार्यकर्ता राजपथ पर प्रदर्शनकारियों को मीडिया पर हमला करने के लिए भड़का रहे हैं। उनमें से ज्यादातर ह्यूमन चेन में हैं।
एक ट्वीट में बताया गया कि समाचार चैनल आईबीएन 7 से बातचीत में एक वकील ने इस बात की पुष्टि की कि एनएसयूआई के लोगों ने जानबूझ कर हिंसा भड़काई। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रशांत ने कहा, इंडियागेट पर सुबह सबने यह देखा।
यहां तक कि कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी ट्वीट कर बताया कि सोनिया और राहुल स्वघोषित एनएसयूआई मेंबर्स से मिले और एनडीटीवी ने यह कहते हुए उनकी फोटो दिखाई कि 'सोनिया प्रदर्शनकारियों से मिलीं।'

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:21 PM
न्यायिक अधिकार पर जल्द फैसले की उम्मीद: हबीबुल्ला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने कहा कि मानवाधिकार आयोग की तर्ज पर इस आयोग को भी न्यायिक अधिकार दिलाने की कोशिश जारी है और उम्मीद है कि सरकार इस पर जल्द फैसला करेगी। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीते 11 दिसंबर को अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री निनोंग एरिंग ने कहा था कि अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस और जांच के अधिकार की मांग की है तथा इस संदर्भ में सरकार विचार कर रही है। अल्पसंख्यक आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग भी समय-समय पर उठती रही है, लेकिन हबीबुल्ला इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देते। वह चाहते हैं कि आयोग को न्यायिक अधिकार मिले। हबीबुल्ला ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की बात की जाती रही है। यह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। हम चाहते हैं कि इसे न्यायिक अधिकार मिले। इसके पास राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की तरह पुलिस एवं जांच अधिकार होने से कई चीजें दुरूस्त होंगी। उन्होंने कहा कि के रहमान खान के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री बनने के बाद मैंने उनसे इस बारे में बात की थी और उन्होंने इस पर कदम उठाने का भरोसा दिया। सरकार हमारी मांगों को लेकर पड़ताल कर रही है और उम्मीद की जानी चाहिए कि इस पर जल्द फैसला होगा। यह आयोग राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 के तहत काम करता है। इसके अधिकारों को लेकर लंबे समय से बहस होती रही है। बड़े से बड़े मामले में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के हितों की रक्षा करने के लिए स्थापित यह आयोग खुद को सीमित दायरे में पाता है। कई बार उसकी भूमिका महज नोटिस जारी करने तक रह जाती है। हबीबुल्ला कहते हैं कि आयोग की शक्तियां बढ़ाने की मांग कोई नई नहीं है। हम लंबे समय से मांग करते रहे हैं। न्यायिक अधिकार और दूसरी सहूलियतों के लिए हमने सरकार को लिखा है। अल्पसंख्यक आयोग को न्यायिक अधिकार दिलाने के लिए हम सरकार के संपर्क में बने हुए हैं। बीते 19 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्री रहमान खान ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा था कि इस सम्बंध में आयोग की ओर से मांग की गई है और इस पर विचार हो रहा है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:22 PM
नए बंकरों के साथ सैनिकों की मनोवैज्ञानिक समस्याएं दूर करेगा डीआरडीओ
तनाव और अकेलपन की समस्याओं से सैनिकों को मिलेगी निजात

नई दिल्ली। बर्फ से ढके सियाचिन में बंकरों में रहने वाले सैनिकों के अकेलेपन और अवसाद को दूर भगाने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ऐसे बंकरों का विकास कर रहा है जिसमें उन्हें समुद्र की लहरों, चिड़ियों की चहचहाहट और जंगल से हवा के गुजरने की आवाजें सुनाई देंगी। उन्हें दुनिया से जुड़े होने का अहसास होगा। दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान में दूरदराज के ठिकानों पर तैनात सैनिकों को ‘संजीव वातावरण’ का अनुभव कराने के लिए डीआरडीओ, ‘प्रोजेक्ट धु्रव’ नाम की परियोजना पर काम कर रहा है। इसके तहत सैनिकों के मनोवैज्ञानिक मुद्दों को निपटाने के लिए ऐसे बंकर बनाए जाएंगे। डीआरडीओ के मुख्य नियंत्रक, जीवन विज्ञान, डब्ल्यू सेल्वामूर्ति ने कहा कि प्रोजेक्ट धु्रव का उद्देश्य सैनिकों के बंकर में माहौल को बेहतर करना है। दूरदराज के इलाकों में सैनिकों के तनाव को दूर करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक जैसे माहौल में लगातार रहने की वजह से तनाव का शिकार होने वाले सैनिकों के लिए यह उपाय किए जा रहे हैं, जिससे बंकरों के भीतर एक संजीव वातावरण बनाया जा सके। इसके लिए एक अध्ययन किया जा रहा है जो एक साल में पूरा हो जाएगा। इससे आगे बढ़ने के लिए ठोस आधार मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में अकेलेपन और अवसाद की वजह से कई सैनिकों ने आत्महत्या कर ली और कईयों ने दूसरे सैनिकों को भी मार डाला। देश की सबसे महत्वपूर्ण रक्षा शोध एजेंसी, इसके लिए एक उच्च तकनीक के इस्तेमाल की योजना बना रही है। इसके तहत बंकरों में कुछ आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराकर जवानों के लिए एक बेहतर रहन-सहन का माहौल सुनिश्चित किया जा सकेगा। दिल्ली स्थित रक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (डीआईपीआर) को जरूरी तकनीक के विकास और समयबद्ध तरीके से शोध करने के निर्देश दिए गए हैं। यह बंकर सौर और पवन उर्जा संयंत्रों के रूप में हरित ऊर्जा से लैस होंगे। इनमें खुद का ‘बायो-डाइजेस्टर’ होगा जिससे मानव अपशिष्ट का निपटान किया जाएगा। साथ ही इनमें ऐसे उपकरण भी होंगे जिनसे ऊंचे पर्वतीय स्थलों पर होने वाली बीमारियां और सांस की तकलीफों का निपटारा किया जा सके। शुरुआत में ‘प्रोजेक्ट धु्रव’ के तहत केवल थल सेना आएगी लेकिन बाद में नौसेना को भी इसमें शामिल किया जा सकता है क्योंकि नौसैनिक लंबे समय के लिए समुद्र में जाते हैं और ऐसी ही दूसरी समस्याओं का सामना करते हैं।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:22 PM
वंचित बच्चों को पुनर्वास एवं शिक्षा के लिए दी जाएगी मदद
सरकार ने शुरू की ‘एसिस्ट’ योजना

नई दिल्ली। साम्प्रदायिक, नस्लीय, जातीय एवं आतंकी हिंसा में बेसहरा और अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा दीक्षा में सहयोग करने और उनकी देखरेख के उद्देश्य से सरकार ने ‘एसिस्ट’ नाम से एक योजना शुरू की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे वंचित बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के साथ शिक्षा दीक्षा में उनकी मदद दी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत स्वायत्त संगठन नेशनल फाउंडेशन आफ कम्यूनल हामोर्नी (एनएफसीएच) इस योजना को आगे बढ़ा रही है। अधिकारी ने बताया कि इस साल इस योजना के लिए 43.89 करोड़ रुपए जारी किए गए और इसे 19 राज्यों में चलाया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य साम्प्रदायिक, नस्ली, जातीय एवं आतंकी हिंसा में बेसहारा और अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा दीक्षा में सहयोग देने के साथ ही सौहार्द्र, भाईचारा और राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चे पात्र होंगे जो नस्ली, जातीय एवं आतंकी हिंसा के दौरान अनाथ हो गए हों या ऐसी हिंसा में माता-पिता में से कोई कमाने वाले सदस्य की मौत हो गई हो या स्थाई तौर पर अशक्त हो गए हों। ऐसे बच्चे के परिवार की सालाना आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत पात्र बच्चे को 25 वर्ष की उम्र तक मदद दी जाएगी। लेकिन ऐसे छात्र को एक कक्षा में तीन वर्ष से अधिक समय तक नहीं बने रहना होगा। ‘एसिस्ट’ योजना की पात्रता की शर्तों के मुताबिक, बच्चे की किसी अन्य नियमित स्रोत से आमदनी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत 12वीं कक्षा तक बच्चों को 1000 रुपए प्रति माह की वित्तीय मदद दी जाएगी जबकि स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा के बच्चों को 1250 रुपए प्रति माह की मदद दी जाएगी। पेशेवर कोर्स में पढ़ाई करने वाले ऐसे छात्रों को प्रति माह 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। ऐसे बच्चों की पहचान जिला स्तरीय समिति करेगी जिसका नेतृत्व जिला मजिस्ट्रेट या कलेक्टर करेंगे। समिति के सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल एवं महिला विकास अधिकारी शामिल होंगे। समिति बच्चों को सहायता के तरीके का निर्धारण करेगी और इस बारे में अपनी सिफारिश एनएफसीएच को भेजेगी।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:23 PM
कच्छ अभयारण्य की जमीन पर सड़क बनाने के बीएसएफ के प्रस्ताव का विरोध

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में वन्यजीव अभयारण्यों की जमीन को दूसरे उपयोग में लेने के सीमा सुरक्षा बल के प्रस्ताव को कुछ पर्यावरण कार्यकर्ताओं से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है जिन्हें लगता है कि संरक्षित क्षेत्र में सड़क निर्माण से संकटग्रस्त फ्लेमिंगो और दुर्लभ गधों के आशियानों को नुकसान पहुंचेगा। बीएसएफ ने पर्यावरण मंत्रालय की एक समिति को दिए प्रस्ताव में गुजरात के कच्छ वन्यजीव अभ्यारण्य और वाइल्ड आस सेंचुरी में करीब 80 हेक्टेयर वन्यभूमि का उपयोग दूसरे काम में करने के लिए प्रस्ताव दिया है ताकि रणनीतिक महत्व वाली हाजीपुर-ओडमा-खवड़ा-कुनरिया-धोलावीरा-माओवाना-गदाकबेत-संतलपुर सड़क बन सके। पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थाई समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई। इसके सभी गैर-सरकारी सदस्यों ने सड़क निर्माण का विरोध करते हुए एक स्वर में कहा कि इससे फ्लेमिंगो और गधों के रहने के ठिकानों को नुकसान होगा। गैर-सरकारी सदस्यों में अधिकतर पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। एनबीडब्ल्यूएल की सदस्य प्रेरणा बिंद्रा ने दलील दी कि यह सड़क केवल भारत में पाए जाने वाले फ्लेमिंगों की दो प्रजातियों के प्रजनन को प्रभावित करेगी। अन्य सदस्यों दिव्यभानु सिंह चवड़ा और एमके रंजीतसिंह ने भी इसी बात पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि यह क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर है। मामले को फिलहाल विस्तृत चर्चा के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:24 PM
लॉबिंग को परिभाषित करने की जरूरत, कंपनियां जानकारी दें : पायलट

नई दिल्ली। लॉबिंग को परिभाषित करने के लिए एक कानूनी ढांचे की वकालत करते हुए कंपनी मामलात मंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि कंपनियों और उद्योग संगठनों को विभिन्न नीतिगत फैसलों पर उनके द्वारा सरकार से संपर्क (प्रस्तुतीकरण) की जानकारी देनी चाहिए। पायलट ने कहा कि लॉबिंग को परिभाषित करने के बाद ही कारोबारी हितों के लिए कामकाज या प्रयास और रिश्वत में भेद किया जा सकेगा। पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि जब यह परिभाषित किया जाए कि क्या स्वीकार्य है और क्या अस्वीकार्य। मुझे लगता है कि ज्यादातर देशों में इसकी परिभाषा है। लेकिन भारत में यह काफी अस्पष्ट है। यह मानना गलत होगा कि लॉबिंग का मतलब रिश्वत होती है। हालांकि, कुछ लोग इसे रिश्वत ही कहते हैं। हाल में वैश्विक रिटेलर वॉल-मार्ट तथा कई अन्य वैश्विक कंपनियों द्वारा भारत में प्रवेश के लिए अमेरिकी सांसदों के बीच लॉबिंग का मामला सामने आने के बाद संसद और बाहर इस मुद्दे पर गर्मागरम बहस छिड़ी थी। अमेरिका में लॉबिंग की कानूनी तौर पर अनुमति है। वहां कंपनियों को लॉबिंग पर खर्च के बारे में तिमाही आधार पर संसद को जानकारी देनी होती है। हालांकि भारत में लॉबिंग और उसकी जानकारी देने के बारे में कोई विशेष नियमन नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में भी कंपनियों और उद्योग संगठनों को तिमाही या वार्षिक आधार पर इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी देनी चाहिए, पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए। पायलट ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यदि आप अपने हितों के लिए पेशेवर या आधिकारिक तौर पर किसी अधिकारी, मंत्री, सांसद और यहां तक कि सरपंच से भी मिलते हैं, तो इसकी जानकारी देने में कोई हानि नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि एक राजनीतिज्ञ के रूप में मुझे संसद में यह बताना पड़ता है कि मैं किसी नीति के पक्ष में हूं या विपक्ष में, तो ऐसे में उद्योग, उद्योगपतियों या उद्योग संघों को भी ऐसा करने में हिचक नहीं होनी चाहिए। पायलट ने कहा कि हमें इस बात पर स्पष्ट होना होगा कि लॉबिंग का मतलब क्या है। पहले हमें लॉबिंग गतिविधि को परिभाषित करना होगा। मैं किस लिए लॉबिंग कर रहा हूं, क्या मैं किसी चीज की वकालत के लिए ऐसा कर रहा हूं, या फिर सम्मेलन, संगोष्ठियों या लिखकर मैं किसी चीज पर लोगों के मन को बदल रहा हूं। अलग-अलग मामलों में लॉबिंग भिन्न हो सकती है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:24 PM
नई विज्ञान नीति तीन जनवरी को

नई दिल्ली। भारत अगले सप्ताह अपनी नई विज्ञान नीति जारी करेगा, जिसका उददेश्य देश को 2020 तक विश्व की शीर्ष पांच विज्ञान शक्तियों के बीच जगह बनाना है। यह आगामी नीति महिला वैज्ञानिकों को प्रेरित करने, शोध संस्थानों को स्थापित करने और नवीनता पर ज्यादा जोर डालेगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तीन जनवरी को कोलकाता के ‘भारतीय विज्ञान कांग्रेस’ के शताब्दी सत्र में ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवीनता नीति, 2013’ (एसटीआई) की घोषणा करेंगे। यह दस्तावेज 2003 नीति की समीक्षा है, जिसमें विज्ञान और तकनीक को एक साथ लाने प्रयास है और इस में राष्ट्रीय समस्याओं पर गौर करने के लिए शोध एवं विकास (आर एंड डी) में ज्यादा निवेश की जरूरत पर बल दिया। केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा बुधवार को अपनी बैठक में एसटीआई नीति को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है। नीति का उददेश्य 2020 तक भारत को शीर्ष पांच वैश्विक विज्ञान शक्तियों में लाना है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:25 PM
तेलंगाना की बैठक के लिए वाईएसआर कांग्रेस को भी न्योता

नई दिल्ली। वाई एस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को तेलंगाना के मुद्दे पर 28 दिसंबर को होने वाले सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए पहली बार आमंत्रित किया गया है। आंध्र प्रदेश की आठ पार्टियों को औपचारिक निमंत्रण भेजे गए हैं और टेलीफोन पर उनसे शामिल होने की रजामंदी ली गई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस, भाजपा, तेलंगाना राष्ट्र समिति, भाकपा, माकपा, तेलगू देशम पार्टी, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन तथा वाईएसआर कांगे्रस को आमंत्रित किया गया है। पहली बार वाईएसआर कांग्रेस को भी बैठक के लिए बुलाया गया है जिसके आंध्र प्रदेश विधानसभा में 17 विधायक हैं। तेलंगाना के मुद्दे पर राजनीतिक दलों की बैठक इससे पहले पांच जनवरी, 2010 और छह जनवरी, 2011 को हुई थीं। तब तक वाईएसआर कांग्रेस का गठन नहीं हुआ था। जगनमोहन फिलहाल आय से अधिक संपत्ति के मामले में आंध्र प्रदेश में जेल में बंद हैं। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पांच दिसंबर को सर्वदलीय बैठक की घोषणा की थी। उन्होंने संसद में बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर मत-विभाजन से एक दिन पहले यह घोषणा की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने विश्व तेलगू सम्मेलन भी उसी समय होने के चलते बैठक को टालने का अनुरोध किया था लेकिन केंद्र सरकार ने इसे यथावत आयोजित करने का फैसला किया है। शिंदे ने कहा था कि इस जटिल मुद्दे का कोई समाधान हासिल करने के लिए चर्चा जारी रहेगी।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:25 PM
प्रदर्शनकारियों की सोनिया, राहुल से मुलाकात
शीघ्र कार्रवाई का मिला आश्वासन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21965&stc=1&d=1356287214

नई दिल्ली। शहर में 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं के एक समूह ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें त्वरित कार्रवाई का आश्वासन मिला। करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदर्शन रूकेंगे नहीं लेकिन उन्होंने शांति की भी अपील की। प्रदर्शनकारियों ने पहचान जाहिर नहीं होने का अनुरोध किया है। सोनिया के निवास पर मुलाकात के समय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी भी उपस्थित थीं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमने सोनिया और राहुल से मुलाकात की। उन्होंने हमारी बात सुनी और हमसे कहा कि सरकार को कानून में संशोधन जैसी सभी मांगों को पूरा करने के लिए समय चाहिए। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि राहुल ने उनसे संशोधन लाने की बात कही लेकिन सोनिया की तरह यह भी कहा कि वक्त की जरूरत है और सारे बदलाव बहुत कम समय में नहीं किए जा सकते। आरपीएन सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से लड़ने के लिए 12-13 सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया कि फास्ट ट्रैक अदालतों में मामले की सुनवाई होगी। सिंह ने कहा कि हम कोई समयसीमा नहीं दे सकते क्योंकि केवल न्यायाधीश ही फैसला कर सकते हैं। लेकिन हम नियमित आधार पर सुनवाई के लिए कहेंगे और दिल्ली पुलिस त्वरित न्याय के लिए अदालतों को सहयोग देगी। मंत्री ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारियों से अपील की है। मांगें पूरी की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि कल कुछ अप्रिय घटनाएं घटीं। कई युवा जख्मी हो गए। हम ऐसा नहीं होने देना चाहते। इससे युवाओं को बचाने के लिए हमने यह कदम उठाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि 99.99 प्रतिशत प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण प्रदर्शन चाहते हैं लेकिन 0.1 प्रतिशत लोग हैं जो कुछ और चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:28 PM
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा झेलना पड़ा सांसद संदीप को

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21966&stc=1&d=1356287312

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित को आज उन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा झेलना पड़ा, जो दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के विरोध में इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। रायसीना हिल्स की ओर बढ़ने की कोशिश के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सांसद दीक्षित की कार घेर ली और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने साथ में मौजूद अधिकारियों की जीप में भी तोड़-फोड़ की। पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और वाहन को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना दोपहर की है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:29 PM
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पत्रकारों को भी बनाया निशाना

नई दिल्ली। दिल्ली में चलती बस में एक छात्र के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में इंडिया गेट पर हो रहे प्रदर्शन को कवर रहे मीडियाकर्मियों तक को पुलिस ने नहीं बख्शा। उनके कैमैरों पर पानी की बौछार की गई और उनमें से कुछ लोगों की पिटाई की गई। शाम के वक्त प्रदर्शन अपने चरम पर था और इंडिया गेट पर प्रदर्शन कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को पुलिस ने कथित तौर पर अपना निशाना बनाया। अंग्रेजी के एक प्रमुख दैनिक अखबार के पत्रकार की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की जबकि उन्होंने अपना परिचय पत्र तक दिखा दिया था। घायल पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया है। एक अन्य अंग्रेजी समाचार चैनल के एक कैमरामैन और एक महिला संवाददाता को उस वक्त चोट लगी, जब आंसू गैस का गोला उनके पास गिरा।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:30 PM
पुलिस ने निषेधाज्ञा लगाई

नई दिल्ली। जिले में निषेधाज्ञा लागू करते हुए पुलिस ने लड़की के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले युवाओं से कहा है कि वे प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर या रामलीला मैदान जाएं। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर या रामलीला मैदान जा सकते हैं। विजय चौक और राजपथ से यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। बयान के अनुसार जंतर-मंतर के अलावा पूरी नई दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। रायसिना हिल्स में हजारों युवा प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन और उनके साथ झड़प के बाद यह निर्णय लिया गया है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:30 PM
सात मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्ली। प्रदर्शन करने वालों को रायसिना हिल्स और इंडिया गेट पहुंचने से रोकने के लिए इसके आसपास के सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। कल रात सिर्फ चार मेट्रो स्टेशनों पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स को बंद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन रविवार सुबह इनमें बाराखम्भा, मंडी हाउस और खान मार्केट को भी बंद कर दिया गया है। रविवार होने के कारण मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी कम थी लेकिन जिन लोगों ने भी सुबह की यात्रा के लिए मेट्रो को चुना उन्हें काफी समस्याएं हुईं। दिल्ली मेट्रो ने यह निर्णय दिल्ली पुलिस के निर्देश पर लिया है। दिल्ली मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की ओर अगले आदेश मिलने तक स्टेशन बंद रहेंगे। इंडिया गेट तक जाने वाले चारों स्टेशन बंद हैं। हालांकि केन्द्रीय सचिवालय पर ट्रेन बदलने की अनुमति होगी।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:30 PM
पीड़िता की हालत अब भी गंभीर : डॉक्टर

नई दिल्ली। राजधानी में पिछले रविवार को चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर तमाम जांच कर रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी. डी. अथानी ने कहा कि हम सभी जांच और प्रक्रियाएं अपना रहे हैं। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने शनिवार को कहा था कि पीड़ित मानसिक रूप से मजबूत और अपने भविष्य के प्रति आशावान है तथा उसने बातचीत करनी शुरू कर दी है। डॉक्टरों ने यह भी कहा था कि वे लड़की को कड़ी एंटीबायोटिक दवाएं दे रहे हैं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमण रोकने के लिए ये दोनों कारक जरूरी हैं।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:31 PM
प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आगे आए अन्ना हजारे

अहमदनगर। पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग को लेकर युवकों द्वारा हो रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अगुवा अन्ना हजारे ने ऐसे मामलों के लिए कठोर कानूनों एवं त्वरित सुनवाई का आह्वान किया। हजारे ने महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में कहा कि प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे युवक जोशीले राष्ट्रभक्त हैं। उनका गुस्सा और प्रदर्शन का अहिंसक तरीका दर्शाता है कि उन्हें देश के लोकतांत्रिक प्रणाली एवं संविधान में पूरा विश्वास है। सरकार को महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को गंभीर सजा देने के लिए कानून बदलना होगा। देश में ऐसे अपराधों के लिए त्वरित सुनवाई की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:31 PM
कठोर कानून बनाने का माहौल तैयार हो रहा है: शकील

रांची। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने आज कहा कि सभी दल बलात्कार के खिलाफ एक कठोर कानून लाने के पक्षधर हैं। अहमद ने यहां कहा कि सभी राजनीतिक दल एवं उनके नेता मानते हैं कि कठोर कानून बनने चाहिए, विशेषतौर पर सामूहिक बलात्कार के खिलाफ और इस सम्बंध में माहौल बन रहा है। उन्होंने दिल्ली में 23 वर्षीय छात्रा के खिलाफ हुए अपराध को ‘भीषण’ करार दिया और कहा कि पीड़िता की दुर्दशा के बारे में सुन कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अहमद ने कहा कि इस अपराध के छह अभियुक्तों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई भी ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:32 PM
पीड़िता के पुश्तैनी गांव में मांगी जा रही हैं दुआएं

बलिया। देश में उबाल का सबब बने पीड़ित लड़की की जिंदगी के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित उसके पुश्तैनी गांव में दिन-रात दुआएं मांगी जा रही हैं। पुश्तैनी गांव मेड़वरा कलां के लोगों का कहना है कि उनके गांव की बेटी के साथ हुई वहशियाना हरकत के दोषी लोगों को जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। पूर्व ग्राम प्रधान पारसनाथ यादव ने बताया कि जब से वारदात की खबर मिली है तब से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गमगीन लोग पीड़ित लड़की के लिए गांव के शिवालय में सुबह-शाम दीप जला रहे हैं और उसके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के बुजुर्ग दुआ कर रहे हैं कि उनके गांव की बेटी ने जिस तरह संघर्ष करके पढ़ाई की उसी तरह जिंदगी की जद्दोजहद में भी जीत उसकी ही हो। पारसनाथ ने कहा कि अभियुक्तों को फांसी होने तक हम लोग संघर्ष करेंगे। लड़की के एक चाचा गांव में रहकर खेती करते हैं। उनका परिवार घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली चला गया। उनके घर में मौजूद एक रिश्तेदार ने कहा कि घर के लोग इस घटना से काफी परेशान हैं। समाज चेहरा देखेगा तो शादी-ब्याह में परेशानी होगी। इस वारदात को लेकर पूरे देश में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और अभियुक्तों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की जा रही है। इस वारदात की गूंंज संसद में भी सुनाई दी और खुद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन में कहा कि सरकार ऐसी वारदात को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी दिल्ली बलात्कार कांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी वारदात दोबारा नहीं होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:35 PM
बस बलात्कार कांड : अमेरिकी मीडिया में भी चर्चा

वाशिंगटन। दिल्ली में पिछले रविवार को चलती बस में पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की धटना अमेरिकी मीडिया में भी छायी हुई है। मीडिया इस घटना के लिए खराब कानून-व्यवस्था और लचर आपराधिक न्याय प्रक्रिया को दोषी ठहरा रही है। दिल्ली के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती छात्रा के लिए रायसीना हिल्स पर हुए प्रदर्शन के साथ ही अमेरिकी मीडिया भी इस मुद्दे पर आवाज बुलंद कर रही है। प्रदर्शन के संबंध में नेशनल पब्लिक रेडियो ने अपनी खबर में कहा है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, यह अभूतपूर्व है। खबर में कहा है, ‘वे इस युवा लड़की के लिए न्याय चाहते हैं, वे चाहते हैं कि सामान्य रूप से देश की सभी महिलाएं सड़कों पर, कार्यस्थलों पर, भूमिगत पारपथों में और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में खुद को सुरक्षित महसूस करें ।’ न्यूयॉर्क टाइम्स की हेड-लाइन है, ‘बलात्कार मामले पर प्रदर्शन के दौरान भारत में झड़प हुई।’ अखबार ने लिखा है, ‘इस समस्या की जड़ें कट्टरपंथी समाज में पैठी हुई हैं जिसे हमेशा घरों में बंद रहने वाली शिक्षा और आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं के बढते कद से समस्या है। जननांकिकी भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, भारत की आधी आबादी की उम्र 25 वर्ष से कम है और कन्या भू्रण हत्या और लड़कियों को नजरअंदाज करने से लिंग असमानता आ रही है।’ सीएनएन ने अपनी खबर में कहा है, ‘पुलिस का कहना है कि नयी दिल्ली में चलती बस में एक लड़की का बलात्कार हुआ और उसे मरणासन्न हालत तक पीटा गया। वह शहर के अस्पताल के आईसीयू में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही है।’

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:36 PM
शीला सरकार सुरक्षित परिवहन व्यवस्था का अपना वायदा निभाने में विफल

नई दिल्ली। राजधानी में 23 वर्षीय एक लड़की के साथ चलती बस में बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना ने महिलाओं एवं बच्चों के लिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने के शीला दीक्षित सरकार के वायदे को खोखला साबित कर दिया है । मुख्यमंत्री ने हालांकि, हादसे की जिम्मेदारी केंद्र पर डालने की कोशिश की है । दिल्ली सरकार ने परिवहन व्यवस्था के नियमन के लिए पिछले तीन साल में तिपहियों, टैक्सियों और डीटीसी की बसों में आवश्यक रूप से जीपीएस लगाने जैसे कई कदम उठाने की घोषणा की थी । स्कूल बसों के लिए कड़े नियम बनाने तथा सभी बस स्टॉप पर इलेक्ट्रानिक सूचना बोर्ड लगाने जैसे कदमों की भी घोषणा की गई थी, लेकिन इनमें से कोई भी योजना अब तक कार्यान्वित नहीं हुई है । दिल्ली परिवहन विभाग ने एक हजार से अधिक बस स्टॉप पर इलेक्ट्रानिक सूचना बोर्ड लगाने का फैसला किया था, ताकि बसों के पहुंचने का समय पता लग सके, लेकिन इस फैसले का असर एक दिन के लिए भी नहीं दिखा । वर्ष 2010 में टैक्सी और आॅटो के किराए में 35 प्रतिशत तक बढोतरी करते हुए सरकार ने आटोचालकों के लिए अपने वाहनों में जीपीएस लगवाना अनिवार्य कर दिया था, ताकि उनके आवागमन पर नजर रखी जा सके, लेकिन आज की तारीख में करीब 55 हजार तिपहिया शहर में बिना जीपीएस के चल रहे हैं । बढते हादसों को लेकर जनाक्रोश के बाद दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2010 से करीब तीन हजार ब्लूलाइन बसों का चालान किया । लेकिन कुछ बस संचालक अपनी बसों को सफेद रंग से रंगकर शहर में अवैध रूप से दौड़ा रहे हैं । शीला ने लड़की के साथ बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में बात करते समय कहा था कि उनके हाथ बंधे हुए हैं और शहर में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त तथा उपराज्यपाल की है । दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘समूची परिवहन व्यवस्था का संचालन दिल्ली सरकार करती है । घटना चलती बस में हुई थी । हमें अपनी परिवहन व्यवस्था का नियमन करना चाहिए । मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से कैसे बच सकती हैं।’ दिल्ली के परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी और परिवहन आयुक्त राजेंद्र कुमार से संपर्क के लिए बार-बार की गई कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकला । गुप्ता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केंद्र पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश कर रही हैं, जबकि परिवहन व्यवस्था में ‘खामियों’ के लिए उनकी सरकार जिम्मेदार है । उन्होंने कहा, ‘दुखद घटना के लिए पुलिस के साथ दिल्ली सरकार भी जिम्मेदार है । हालांकि, शीला यह दिखाने की पूरी कोशिश कर रही हैं कि दिल्ली सरकार का घटना से कोई लेना देना नहीं है ।’ सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढाने के प्रयास के तहत सरकार ने पिछले साल महत्वाकांक्षी क्लस्टर बस सेवा शुरू की थी और वायदा किया था कि इसके तहत 2012 तक बेड़े का आकार दो हजार से अधिक होगा, लेकिन अब तक करीब 300 वाहन ही योजना के तहत चल रहे हैं । सरकार ने पिछले साल डीटीसी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन इस संबंध में भी अब तक कुछ नहीं हुआ है । मौजूदा नियमों के मुताबिक सार्वजनिक परिवहन वाहनों के सभी चालकों के पास परिवहन विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक सेवा वाहन (पीएसवी) बैज होना चाहिए, लेकिन अधिकारी स्वीकार करते हैं कि ज्यादातर चालक इसके बिना ही बस, तिपहिया और टैक्सी चला रहे हैं । दिल्ली सरकार ने 2010 में स्मार्ट कार्ड आधारित पीएसवी जारी करने का फैसला किया था, लेकिन परियोजना को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित नहीं किया गया । पीएसवी स्मार्ट कार्ड पर लगी चिप में पीएसवी धारक के बारे में उसके पते, लाइसेंस नंबर और पुलिस सत्यापन सहित विभिन्न सूचनाएं दर्ज होती हैं । दिल्ली सरकार ने एक छात्र की मौत के बाद अपने तहत आने वाले सभी स्कूलों को अगस्त में निर्देश दिया था कि वे स्कूल बसों के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें । अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर स्कूल निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं । निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों से कहा गया था कि वे बसों में सफर करने वाले बच्चों और बस के पड़ावों की सूची सहित अपना एक रूट प्लान तैयार कर 15 अगस्त तक पुलिस को जमा कराएं । सरकार ने स्कूलों को यह भी कहा था कि वे 30 सितंबर तक अटेंडेंट के अतिरिक्त एक ऐसे कंडक्टर की नियुक्ति करें जिसके पास वैध लाइसेंस हो । उच्चतम न्यायालय ने स्कूल बसों की खिड़कियों पर ग्रिल लगाने का भी निर्देश दिया था ।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:42 PM
प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोलों और पानी के बौछारों का उपयोग कर रही है पुलिस

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21967&stc=1&d=1356287891

नई दिल्ली। पिछले रविवार की रात चलती बस में 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ हुई बलात्कार की घटना के खिलाफ रायसीना हिल्स और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास दस जनपथ पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के कुछ ही घंटों बाद इंडिया गेट से होते हुए रायसीना हिल्स की ओर बढ रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोलों और पानी के बौछारो का उपयोग किया । आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे युवाओं के खिलाफ पुलिस ने आज लगातार दूसरे दिन बल प्रयोग के अलावा आंसू गैस के गोलों और पानी की बौछारों का उपयोग किया । डॉक्टरों का कहना है कि सफदरजंग अस्पताल मे भर्ती पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है । प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सोनिया और राहुल गांधी से भी भेंट की । उन्होंने आश्वासन दिया है कि न्याय जरूर मिलेगा । रायसीना हिल्स की ओर बढने की कोशिश के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित की कार घेर ली और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया । उन्होंने साथ में मौजूद अधिकारियों की जीप में भी तोड़-फोड़ की । राजपथ पर लगे पुलिस अवरोधों और प्रदर्शनकारियों द्वारा इंडिया गेट के आसपास की सड़कें अवरूद्ध कर दिए जाने के कारण मध्य दिल्ली आने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा । पुलिस अवरोधों के बावजूद राजपथ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने दोपहर करीब एक बजे आंसू गैस के गोलों का प्रयोग किया । बाद में आसपास की सड़कों को खाली कराने की कोशिश के तहत प्रदर्शनकारियों को राजपथ में थोड़ा अंदर जाने की अनुमति दी गई । उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अवरोधों को तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की जिसके बाद दोपहर करीब सवा एक बजे पुलिस ने एक बार फिर पानी की बौछारों का उपयोग किया । रायसीना हिल्स और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास दस जनपथ पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने आज सुबह हटा दिया । राजधानी में 23 साल की एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शनकारी कल दिन भर प्रदर्शन के बाद रात में इन इलाकों में रूक गए थे । रायसीना हिल्स इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों में ज्यादातर छात्र छात्रायें शामिल हैं । इन लोगों ने कल दिन भर पुलिस से जूझने के बाद पूरी ठंडी रात खुले आसमान के नीचे गुजारी । पुलिस आज तड़के एक अभियान में प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर ले गयी । सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर पुलिस बसों में भरकर रायसीना हिल्स आयी । घने कोहरे के बीच पुलिस ने इलाके में धारा 144 के तहत चार से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाने की घोषणा करते हुए प्रदर्शनकारियों को बसों में भर दिया । रायसीना हिल्स में मौजूद 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घना कोहरा होने की वजह से अधिक प्रतिरोध नहीं कर सके । उन्होंने बस में नारेबाजी की । इंडिया गेट पर जमा प्रदर्शनकारियों को सुबह नौ बजे कहा गया कि इस क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है और वे वहां से चले जाएं । धारा 144 के तहत चार या इससे ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्र होने की अनुमति नहीं होती है । जब प्रदर्शनकारियों ने आदेश मानने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन हटा दिया । कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस अंदर धकेल दिया । बाद में प्रदर्शनकारियों ने उन्हें लेकर जा रही बसों के टायरों की हवा निकाल दी और लड़कियों का समूह बसों के सामने लेट गया । महिला प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुरूष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की, जबकि घटनास्थल पर महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं । प्रदर्शन को रोकने के लिए रायसीना हिल्स और राजपथ पर पथ अवरोधक लगे हुए हैं । इंडिया गेट और रायसीना हिल्स के पास के आठ मेट्रो स्टेशनों को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है । कल रात सिर्फ चार मेट्रो स्टेशनों..... पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स रोड... को बंद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन आज सुबह बाराखम्भा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया । नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू करते हुए पुलिस ने आज सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले युवाओं से कहा है कि वे प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर या रामलीला मैदान जाएं । दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है, ‘प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर या रामलीला मैदान जा सकते हैं । विजय चौक और राजपथ से यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है ।’ बयान के अनुसार जंतर-मंतर के अलावा पूरी नयी दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है । रायसीना हिल्स तथा इंडिया गेट इलाकों में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं क्योंकि रविवार का दिन होने की वजह से प्रदर्शन के और जोर पकड़ने की उम्मीद है । देश के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक गलियारे रायसीना हिल्स के पास प्रदर्शन को रोकने की योजना के तहत पुलिस ने लोगों को हिरासत में भी लिया है ।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:44 PM
नई दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू, प्रदर्शनकारी कर रहे हैं उल्लंघन

नई दिल्ली। रायसीना हिल्स और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास दस जनपथ पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के कुछ ही घंटों बाद इंडिया गेट पर आज युवा पुलिस से जूझते नजर आए । पिछले रविवार को चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई छात्रा के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर इंडिया गेट की ओर जाने की कोशिश की । प्रदर्शनकारियों को रायसीना हिल्स पहुंचने से रोकने के लिए लगाए गए अवरोधक और पुलिसकर्मी युवाओं को वहां पहुंचने से रोक रहे हैं । इंडिया गेट पर जमा प्रदर्शनकारियों को सुबह नौ बजे कहा गया कि इस क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है और वे वहां से चले जाएं । धारा 144 के तहत चार या इससे ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्र होने की अनुमति नहीं होती है । जब प्रदर्शनकारियों ने आदेश मानने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन हटा दिया । कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस अंदर धकेल दिया । बाद में प्रदर्शनकारियों ने उन्हें लेकर जा रही बसों के टायरों की हवा निकाल दी और लड़कियों का समूह बसों के सामने लेट गया । महिला प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुरूष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की, जबकि घटनास्थल पर महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं । नेपाली नागरिक व छात्रा पुष्पा का कहना है, ‘‘हम यहां एक जघन्य अपराध के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं । हमें विरोध करने का अधिकार है ।’’ रायसीना हिल्स और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास दस जनपथ पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने आज सुबह हटा दिया । राजधानी में 23 साल की एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शनकारी कल दिन भर प्रदर्शन के बाद रात में इन इलाकों में रूक गए थे ।
रायसीना हिल्स इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों में ज्यादातर छात्र छात्रायें शामिल हैं । इन लोगों ने कल दिन भर पुलिस से जूझने के बाद पूरी ठंडी रात खुले आसमान के नीचे गुजारी । पुलिस आज तड़के एक अभियान में प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर ले गयी । सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर पुलिस बसों में भरकर रायसीना हिल्स आयी । घने कोहरे के बीच पुलिस ने इलाके में धारा 144 के तहत चार से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाने की घोषणा करते हुए प्रदर्शनकारियों को बसों में भर दिया । रायसीना हिल्स में मौजूद 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घना कोहरा होने की वजह से अधिक प्रतिरोध नहीं कर सके । उन्होंने बस में नारेबाजी की । सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी एक बस में भरकर हटा दिया गया । रायसीना हिल्स तथा इंडिया गेट इलाकों में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं क्योंकि रविवार का दिन होने की वजह से प्रदर्शन के और जोर पकड़ने की उम्मीद है । देश के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक गलियारे रायसीना हिल्स के पास प्रदर्शन को रोकने की योजना के तहत पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया । प्रदर्शन करने वालों को रायसीना हिल्स और इंडिया गेट पहुंचने से रोकने के लिए इसके आसपास के सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है । कल रात सिर्फ चार मेट्रो स्टेशनों..... पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स रोड... को बंद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन आज सुबह बाराखम्भा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया । रविवार होने के कारण मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी कम थी लेकिन जिन लोगों ने भी सुबह की यात्रा के लिए मेट्रो को चुना उन्हें काफी समस्याएं हुईं । स्टेशनों को बंद करने की घोषणा कल देर रात होने के कारण यात्रियों को कुछ पता नहीं था ।
मेट्रो ने यह निर्णय दिल्ली पुलिस के निर्देश पर लिया है । आठों स्टेशन अगले आदेश तक बंद रहेंगे । दिल्ली मेट्रो अधिकारियों का कहना है, ‘‘दिल्ली पुलिस की ओर अगले आदेश मिलने तक स्टेशन बंद रहेंगे । इंडिया गेट तक जाने वाले सभी स्टेशन बंद हैं । हालांकि केन्द्रीय सचिवालय पर ट्रेन बदलने की अनुमति होगी ।’’ यह निर्णय रायसीना हिल्स में कल हुए प्रदर्शनों के कारण किया गया है । नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू करते हुए पुलिस ने आज सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले युवाओं से कहा है कि वे प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर या रामलीला मैदान जाएं । दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है, ‘‘प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर या रामलीला मैदान जा सकते हैं । विजय चौक और राजपथ से यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है ।’’ बयान के अनुसार जंतर-मंतर के अलावा पूरी नयी दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है । कल प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ को देखते हुए राष्ट्रपति भवन और नार्थ-साउथ ब्लॉक का मुख्य प्रवेश मार्ग बंद कर दिया गया था । रातभर यहां सुरक्षा मुस्तैद रही और 500 सुरक्षाकर्मी लगातार अवरोधकों के आसपास जमे रहे। इसी जगह पर दिन में कई बार प्रदर्शनकारियों ने आगे बढने की कोशिश की थी और उनकी पुलिस के साथ झड़पें हुईं । जब देर रात 2 बजे कुछ प्रदर्शनकारी यहां से निकल गए तब जनकपुरी इलाके से आए प्रदर्शनकारियों के एक दूसरे समूह ने यहां डेरा जमा लिया ।
इस बीच आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इंडिया गेट के समीप अशोक रोड स्थित हैदराबाद हाउस में धरना दिया । केजरीवाल ने कहा, ‘‘लोगों का गुस्सा समझ में आ रहा है । सरकार की निष्क्रियता, उदासीनता और अहंकार बर्दाश्त करने योग्य नहीं है । लेकिन मैं सबसे अपील करूंगा कि वे हिंसा न करें ।’’ उन्होंने कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब पूरी नयी दिल्ली में धारा 144 लगायी गई हो । सरकार लोगों से डरी हुई है । सरकार लोगों के साथ युद्ध कर रही है । सरकार कैसे निहत्थे लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोक रही है ? धारा 144 केवल लोकतंत्र को बचाने के लिए लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए । उन्होंने बलात्कारियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने और फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया । सफदरजंग अस्पताल के बाहर भी प्रदर्शन हुए । पीड़िता का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है ।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:45 PM
प्रदर्शनों के कारण सुरक्षा कड़ी, यात्रियों की मुश्किलें बढीं

नई दिल्ली। राजधानी में पिछले रविवार चलती बस में पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के कारण दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली में जगह-जगह अवरोध लगाया हुआ है, रास्ते बंद हैं, यातायात का मार्ग बदल दिया गया है और रायसिना हिल्स तक पहुंचने वाले आठ मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है । इन सभी कारणों से मध्य दिल्ली आने वाले ज्यादातर लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पुलिस ने राजपथ पर अवरोध लगा दिए हैं और रायसिना हिल्स तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है । यहां तक कि पैदल यात्रियों को भी राजपथ के आसपास फटकने नहीं दे रहे हैं । अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस के निर्देश पर आठ मेट्रो स्टेशनों..... पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स रोड, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, खान मार्केट और प्रगति मैदान को बंद कर दिया गया है । रविवार होने के कारण मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी कम थी लेकिन जिन लोगों ने भी सुबह की यात्रा के लिए मेट्रो को चुना उन्हें काफी समस्याएं हुईं । स्टेशनों को बंद करने की घोषणा कल देर रात होने के कारण यात्रियों को कुछ पता नहीं था । दक्षिण दिल्ली के कनॉट प्लेस आने वालों को सबसे ज्यादा समस्या हुई क्योंकि राजपथ बंद होने के कारण उन्हें बहुत लंबे रास्तों का उपयोग करना पड़ा । कार्यालय जाने में मुश्किलों का सामना कर रही निशा का कहना है, ‘‘इस संबंध में कोई सलाह भी नहीं जारी की गई थी । हम फंस गए हैं । यदि वे देर रात ऐसे निर्णय लेंगे और उन्हें प्रकाशित नहीं करेंगे तो ऐसा ही होगा । यह लोगों का उत्पीड़न है।’’

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:46 PM
आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन का समर्थन किया
यौन उत्पीडन विधेयक को मंजूरी की मांग

नई दिल्ली। एक छात्रा के सामूहिक बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन को समर्थन देते हुए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने आज यौन उत्पीडन विधेयक को संसद का विशेष सत्र बुलाकर या अध्यादेश जारी करके तुरंत पारित करने की मांग की। पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संसद को विशेष सत्र आयोजित करके या अध्यादेश लाकर (फिलहाल लोकसभा में लंबित) यौन उत्पीडन विधेयक को तत्काल पारित करना चाहिए। इसमें कहा गया कि हम प्रदर्शनकारियों से पुलिस बलों की ओर से भड़काने वाले कदम उठाये जाने के बावजूद शांति और इस प्रदर्शन का लोकतांत्रिक चरित्र बनाने की अपील करते हैं। वर्तमान प्रदर्शन को ‘ऐतिहासिक’ और ‘लोकतांत्रिक लहर’ बताते हुए इस पार्टी ने कहा कि वह इस ऐतिहासिक क्षण में प्रदर्शनकारियों के साथ हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि विधेयक में कुछ संसोधन होने चाहिए ताकि ‘यौन उत्पीडन’ की परिभाषा का दायरा बढाकर इसमें हालिया मामले जैसी घटनाओं को भी शामिल किया जा सके।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:47 PM
भाजपा ने सामूहिक बलात्कार के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की

नई दिल्ली। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। सुषमा ने कहा कि उन्होंने स्थिति के समाधान के लिए बैठक बुलाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से बात की है। उन्होंने वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘कृपया हिंसा नहीं करें। यह समाधान नहीं है। यह हमारा देश है। यह हमारी समस्या है। हम निश्चित तौर पर समाधान चाहते हैं।’ सुषमा ने कहा, ‘मेरे नौजवान मित्रों, हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं। आपका गुस्सा जायज है। परंतु आप हमें कुछ समय दीजिए।’ उन्होंने ने यह भी सुझाव दिया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को रात के समय गश्त लगाने के साथ ही थानों का दौरा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थी, तो कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब थी। मैंने वादा किया था कि ‘मैं रात में जागूंगी, ताकि दिल्ली वाले चैन से सो सकें।’ सुषमा वर्ष 1998 में 13 अक्तूबर से तीन दिसंबर तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं। उधर, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि युवाओं का विरोध प्रदर्शन खतरे की घंटी है और यह संप्रग सरकार के लिए चेतावनी है जो महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा, ‘हम इस घटना के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था से उत्पन्न विविध आयामों पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग करते हैं।’ सुषमा ने महिला के प्रति होने वाले ऐसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए वर्तमान कानून में संशोधन के लिए कल प्रधानमंत्री से विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:47 PM
शीला ने शिंदे से मुलाकात कर वीआईपी सुरक्षा में कमी लाने को कहा

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और पुलिस की युक्तिसंगत तैनाती सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतों पर विचार करने के लिए एक अलग प्राधिकार की स्थापना सुनिश्चित करने की अपील की। शीला ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘आम लोगों में असुरक्षा की भावना के लिए वीआईपी सुरक्षा का बहाना नहीं बनाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त बढाई जानी चाहिए। वीआईपी सुरक्षा जैसी तैनातियों को कम कर पुलिसकर्मियों की युक्तिसंगत तैनाती की जानी चाहिए। शीला अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ शिंदे के आवास पर गई और गृह मंत्री से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं । मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक की अध्यक्षता करने के फौरन बाद शिंदे के आवास पर गई। बैठक में राजधानी की मौजूदा कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता प्रकट की गई। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने महसूस किया कि शहर में महिलाओं में सुरक्षा की भावना लाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने शिंदे के साथ अपनी बैठक में उनसे कहा कि पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल और गृहमंत्रालय इस तरह की घटना को रोकने के लिए फौरन एक तंत्र बनाये।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:48 PM
बलात्कार पीड़िता के समर्थन में चेन्नई में मोटरसाइकिल रैली

चेन्नई। राजधानी में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के समर्थन में आज चेन्नई में लोगों ने एक मोटरसाइकिल रैली निकाली। पुलिस ने बताया कि लगभग 200 की संख्या में लोग मरीना बीच के सामने इकट्ठा हुए और कुछ दूर मोटरसाइकिल से रैली निकाल कर वापस लौट गए। इन लोगों ने बलात्कार के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ऐसी घटनाएं रोकने के लिए पहल की मांग की।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:48 PM
इंडिया गेट पर झड़प में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली। चलती बस में एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के विरोध में इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि कांस्टेबल सुभाष तोमर जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। इंडिया गेट पर आज दिनभर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें जारी रहीं। डाक्टरों का कहना है कि कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना में कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हिंसा में मीडियाकर्मियों सहित करीब सौ प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:48 PM
आडवाणी ने ‘सभी समस्याओं’ के लिए प्रधानमंत्री की ‘स्थिति’ को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि सरकार के मुखिया की वर्तमान स्थिति इन दिनों देश को प्रभावित करने वाली ‘सभी समस्याओं का मुख्य कारण’ है। उन्होंने कहा कि यह सामान्य जानकारी की बात है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रमुख अधिशासी प्रधानमंत्री देश के वरिष्ठता क्रम में शीर्ष प्राधिकार हैं। आडवाणी ने आज अपने ब्लाग में लिखा कि सभी लोकतंत्रों में लोकतांत्रिक व्यवस्था के मुख्य अधिशासी प्रधानमंत्री होते हैं। लेकिन जैसा कि देश में सभी जानते हैं, आज भारत के वरिष्ठताक्रम में शीर्ष व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्षा हैं। यह स्थिति उन सभी परेशानियों की जड़ है जिससे इन दिनों देश जूझ रहा है। आडवाणी की ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जबकि दिल्ली में चलती कार में एक छात्रा से बलात्कार को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन जारी है। भाजपा नेता ने कहा कि भारत जैसे देश में यहां कई समस्याएं हैं, संविधान और कानून से अधिकार प्राप्त सरकार को असरदार तरीके से देश चलाना चाहिए। उन्होंने कल इंडिया गेट और रायसीना हिल पर प्रदर्शन करती छात्राओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर चिंता जताई।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:51 PM
बलात्कारियों को कडी सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाये

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21968&stc=1&d=1356288645

जयपुर। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के अभियुक्तों को फांसी देने और मौजूदा कानून को सख्त करने की मांग को लेकर आज राज्य के कई हिस्सों में स्वयंसेवी संगठनों और विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किये। पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर हजारों युवाओं ने प्रदर्शन कर बलात्कारियों को फांसी की सजा देने और दिल्ली में हुये सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शाम पीडिता के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना को लेकर कैंडल मार्च निकाला। सूत्रों ने बताया कि अजमेर में स्कूली और कालेज विद्यार्थियों ने बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाये। उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिये सुरक्षा के कडे उपाय करने को लेकर नारेबाजी की। राज्य के उदयपुर, कोटा, समेत कुछ और स्थानों पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किये। इधर, राज्य सरकार ने बाडमेर जिले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डा. रवि कुमार को मौजूदा पद से हटा दिया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डा. रवि कुमार को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:54 PM
दिल्ली बलात्कार काण्ड के विरोध में उत्तर प्रदेश में भी प्रदर्शन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21969&stc=1&d=1356288834

लखनऊ। दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में युवको और छात्रों में आज भी प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रखा और राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के निकट धरना दिया। बलात्कार काण्ड के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर बडी संख्या में युवक, युवती और छात्र राजधानी के जीपीओ पार्क पर एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध जुलूस निकाला जो राजभवन के सामने से होता हुआ कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की तरफ बढ चला। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के निकट पहुंचने पर जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया तो वे मुख्यमंत्री अखिलेश से मिलकर अपनी बात कहने की मांग को लेकर कुछ दूर ही धरने पर बैठ गये और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार से युवतियों एवं महिलाओं को समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करवाने और बलात्कार के मामले में लम्बित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण तथा दोषियों को सजा दिलाये जाने की मांग की है। प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर वहां से हटाने की कोशिश की। मगर जब वे अपनी जिद पर अडे रहे तो पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से हटवा दिया। राजधानी लखनऊ के अन्य भागों में भी दिल्ली बलात्कार काण्ड के विरोध में जुलूस निकाले गये और प्रदेश के अन्य भागो से भी ऐसे ही विरोध प्रदर्शनों की जानकारी मिली है। इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश ने दिल्ली की घटना को निहायत दर्दनाक और निंदनीय बताते हुए उसके दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाये जाने की जरूरत बतायी है। अखिलेश ने सेना के अर्द्ध मैराथन दौड समारोह के इतर संवाद्दाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि इस जघन्य आपराध से हर व्यक्ति दुखी है और सरकारों तथा प्रशासनिक अधिकारियों का यह दायित्व है कि किसी भी लडकी के साथ दोबारा ऐसी घटना न होने पाये। दिल्ली में बलात्कार काण्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवक युवतियों पर हुए बल प्रयोग के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि प्रदर्शनकारी दोषियों को फांसी दिलाये जाने की मांग कर रहे थे और सरकार ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई के बारे में कुछ आश्वासन भी दिया है। उन्होंने साथ ही कहा कि धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में भी होते है। मगर हमारी कोशिश यहीं होती है कि बल प्रयोग न हो और आंसू गैस आदि न छोडनी पडे।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:55 PM
सामूहिक बलात्कार कांड
पूर्व प्रधान न्यायाधीश गठित करेंगे कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी

नई दिल्ली। दिल्ली में एक चलती बस में 23 वर्षीय छात्रा के साथ हुए बलात्कार की घटना की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश एक जांच आयोग गठित करेंगे जो इस मामले में पुलिस की चूक और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किये जाने वाले उपायों पर भी विचार करेगी। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) धर्मेन्द्र कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। कुमार ने यह भी बताया कि सरकार ने तीन सदस्यीय एक समिति का भी गठन किया है जिसके सदस्यों में उच्चतम न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश जेएस वर्मा सदस्य एक होंगे। यह समिति बलात्कार से जुड़े कानून के तहत सख्त सजा का प्रावधान करने की संभावना पर गौर करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में त्वरित र्कारवाई के लिए उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता दया कृष्णन विशेष अभियोजक होंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मुकदमा बहुत कम समय में अपने निष्कर्ष तक पहुंच जाए। इस पीड़िता की हिफाजत के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय के एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश के तहत एक जांच आयोग का गठन किया जा रहा है।’ कुमार ने बताया, ‘पूर्व प्रधान न्यायाधीश इस पूरे प्रकरण के तहत इस बारे में छानबीन करेगें कि यह चीज क्यों हुई और इसे क्यों नहीं रोका जा सका तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली एवं देश के अन्य हिस्सों में क्या कदम उठाये जाने चाहिए। इस बारे में भी छानबीन की जाएगी कि कोई चूक हुई है या नहीं।’ उन्होंने बलात्कार के मामलों में सख्त सजा का प्रावधान किये जाने के बारे में कहा कि इस समिति के सदस्यों में न्यायमूर्ति ललिता सेठ और पूर्व सोलिसीटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम भी शामिल हैं। कुमार ने कहा, ‘बहुत कम अवधि के अंदर वे बलात्कार से जुड़े कानून के तहत सख्त सजा का प्रावधान किये जाने की संभावना की जांच करेंगे।’ युवकों के समूह की तीसरी मांग (त्वरित कार्रवाई) के बारे में उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कृष्णन ने विशेष अभियोजक के रूप में स्वेच्छा से आने की बात कही और इस मामले में वह रोजाना आधार पर मुकदमे की कार्यवाही में शामिल होंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि मुकदमा बहुत कम समय में निष्कर्ष तक पहुंच जाए। उन्होंने बताया कि आम लोगों की सभी मुख्य मांगें मानी जा रही है। इसलिए हम शांति बरतने की अपील कर रहे हैं। कुमार ने कहा कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों की सारी मांग मान ली है और यदि वे अपना प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं तासे यह शांतिपूर्ण होना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के लिए ‘बदमाशों’ को जिम्मेदार ठहराते हुए शांति की अपील की। पुलिस ने कहा कि उपद्रवी तत्वों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की कमान अपने हाथों में ले ली है। कुमार ने कहा कि प्रदर्शन में कई तरह के उपद्रवी शामिल हो गए हैं, जो हिंसा से विभिन्न तरह के फायदे उठाना चाहते हैं। हम नहीं समझ पा रहे कि जब मांगें मान ली गई हैं फिर यह हिंसा क्यों हो रही है।

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 10:58 PM
अब देखिए क्षोभ के इज़हार की चित्रमय झलक -

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21970&stc=1&d=1356289108

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:03 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21971&stc=1&d=1356289365

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:04 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21972&stc=1&d=1356289464

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:06 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21973&stc=1&d=1356289595

rajnish manga
23-12-2012, 11:07 PM
यह अभूतपूर्व जन आक्रोश दिल्ली के दिल में लगे ज़ख्मों से उफन कर सड़कों, संसद, विजय चौक, सांसद, मुख्यमंत्री, गृहमन्त्री, पुलिस प्रशासन के आँगन तक पहुँच गया है. गुस्से का ऐसा व्यापक और सार्वजनिक प्रदर्शन ज़रूर रंग लाएगा. इस एक घटना ने नागरिकों के सभी वर्गों को तथा कार्यपालिका को हिला कर रख दिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे शर्मसार है और पीड़िता का सामना करने की उनमे हिम्मत नहीं है.

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:08 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21974&stc=1&d=1356289664

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:09 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21975&stc=1&d=1356289746

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:11 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21976&stc=1&d=1356289843

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:13 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21977&stc=1&d=1356289987

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:15 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21978&stc=1&d=1356290089

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:21 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21979&stc=1&d=1356290202

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:23 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21980&stc=1&d=1356290616

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:25 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21981&stc=1&d=1356290687

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:27 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21982&stc=1&d=1356290805

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:28 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21983&stc=1&d=1356290896

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:30 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21984&stc=1&d=1356291033

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:32 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21985&stc=1&d=1356291115

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:34 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21986&stc=1&d=1356291212

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:35 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21987&stc=1&d=1356291330

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:38 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21988&stc=1&d=1356291465

Dark Saint Alaick
23-12-2012, 11:40 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21989&stc=1&d=1356291583

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:01 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21990&stc=1&d=1356292887

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:03 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21991&stc=1&d=1356292985

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:04 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21992&stc=1&d=1356293070

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:05 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21993&stc=1&d=1356293124

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:07 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21994&stc=1&d=1356293236

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:18 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21995&stc=1&d=1356293339

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:20 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21996&stc=1&d=1356293982

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:21 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21997&stc=1&d=1356294055

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:23 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21998&stc=1&d=1356294164

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:24 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21999&stc=1&d=1356294239

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:25 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22000&stc=1&d=1356294335

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:27 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22001&stc=1&d=1356294406

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:28 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22002&stc=1&d=1356294506

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:30 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22003&stc=1&d=1356294621

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:32 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22004&stc=1&d=1356294700

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:33 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22005&stc=1&d=1356294788

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:34 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22006&stc=1&d=1356294858

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:36 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22007&stc=1&d=1356294942

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:38 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22008&stc=1&d=1356295071

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:39 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22009&stc=1&d=1356295174

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:40 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22010&stc=1&d=1356295239

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:42 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22011&stc=1&d=1356295305

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:43 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22012&stc=1&d=1356295399

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:44 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22013&stc=1&d=1356295475

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:46 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22014&stc=1&d=1356295555

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:48 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22015&stc=1&d=1356295661

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:49 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22016&stc=1&d=1356295769

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:51 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22017&stc=1&d=1356295850

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:52 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22018&stc=1&d=1356295929

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:53 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22019&stc=1&d=1356295995

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:57 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22020&stc=1&d=1356296213

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 12:59 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22021&stc=1&d=1356296339

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:01 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22022&stc=1&d=1356296457

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:03 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22023&stc=1&d=1356296560

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:06 AM
वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रहने का दोषी पाया गया पाक नागरिक

नई दिल्ली। दिल्ली में 1973 से रह रहे और भारतीय नागरिकता मांग रहे एक पाकिस्तानी नागरिक पर देश में बिना वैध वीजा के 1993 से 2002 तक ठहरने के दोषारोपण पर दिल्ली की एक अदालत ने मुहर लगा दी है। रफीक अहमद को विदेशी कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया। हालांकि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नरिंदर कुमार ने उसे इस आधार पर अतिरिक्त सजा से छूट दे दी कि उसने 2002 के बाद अपने वीजा की अवधि बढ़वाई और भारतीय नागरिकता की मांग की थी। अदालत ने मजिस्ट्रेटी अदालत द्वारा उसे सुनाई गई छह महीने की कैद की सजा को बदलकर एक महीने 11 दिन की कर दी जो वह पहले ही मुकदमे के दौरान काट चुका है। रफीक को पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास से 30 मई 2002 को पकड़ा गया था और उसके पास कोई वैध वीजा नहीं मिला था। उसके वकील ने अदालत को बताया कि वह अपनी मां के साथ भारत आया था और अपनी मां के गुजरने के बाद यहां ही रह गया। वकील ने कहा कि आरोपी ने यहां शादी भी कर ली और उसके बच्चे हुए। अदालत को यह भी सूचित किया गया कि समय-समय पर उसका वीजा बढ़ाया गया। एएसजे ने कहा, आरोपी अपीलकर्ता पाकिस्तानी नागरिक होने के चलते वीजा अवधि समाप्त होने पर पाकिस्तान लौटने के लिए बाध्य था जिसकी अवधि 10 जुलाई, 1996 को समाप्त हो गयी। लेकिन वह पाकिस्तान नहीं लौटा। अदालत ने कहा कि उसने 10 जुलाई, 1996 के बाद अपने वीजा की अवधि का विस्तार भी नहीं कराया और अभियोजन पक्ष ने सही बताया कि 30 मई, 2002 को अपनी गिरफ्तारी वाले दिन वह भारत में बिना किसी वैध वीजा के रह रहा था।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:07 AM
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का विशेष दीक्षांत समारोह कल

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पण्डित मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती के स्मरणोत्सव वर्ष का समापन समारोह एवं विश्वविद्यालय का विशेष दीक्षांत समारोह 25 दिसंबर को आयोजित होगा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. लालजी सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी होंगे । इस अवसर पर नेपाल के राष्ट्रपति डॉ. रामबरन यादव को ‘डॉक्टर आफ लॉ’ की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बनवारी लाल जोशी, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच, वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा और बीएचयू के कुलाधिपति डॉ. कर्ण सिंह की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी । डॉ. लालजी सिंह ने बताया कि अपराह्न 4.30 बजे से प्रारंभ होकर लगभग दो घंटे तक चलने वाले इस समारोह का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जाएगा । साथ ही आकाशवाणी से भी आंखों देखा हाल प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मालवीय के 150वें जयंती वर्ष का औपचारिक समापन इसी दिन होगा।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:16 AM
हड़ताल से मणिपुर में जनजीवन ठप्प

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22025&stc=1&d=1356297330

इंफाल। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नगालैंड-इसाक मुइवा गुट (एनएससीएन-आईएम) के उग्रवादी द्वारा एक अभिनेत्री के साथ कथित छेड़छाड़ के विरोध में एक फिल्मी निकाय की अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से मणिपुर में रविवार को दूसरे दिन भी जनजीवन ठप्प रहा। खबरों के अनुसार राज्य में बाजार, दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। राज्य में तथा मणिपुर एवं पड़ोसी राज्यों के बीच भी परिवहन सेवाएं प्रभावित रहीं। क्रिसमस के आसपास जो उत्साह नजर आता है वह भी फीका पड़ गया क्योंकि खासकर पर्वतीय जिलों से लोग इस पर्व की तैयारी के सिलसिले में सामान खरीदने यहां नहीं पहुंच पाए। शनिवार को हिंसा फैलने के बाद इंफाल पूर्वी और इंफाल पश्चिमी जिलों में11 घंटे कर्फ्यू लगाया गया था जो रविवार सुबह छह बजे खत्म हो गया लेकिन राज्य में स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। सड़कें सूनी नजर आई। दोनों जिलों में निषेधाज्ञा अब भी लागू है। हड़तालियों खासकर मणिपुर फिल्म फोरम से अपील करते हुए राज्य के गृहमंत्री गैखंगन ने कहा कि एनएससीएन आईएम उग्रवादी लिविंगस्टोन अनल का पता लगाने एवं उसे पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को चंदेल जिले में अभिनेत्री मोमोको एक संगीत कार्यक्रम का संचालन कर रही थीं, उसी दौरान अनल ने कथित रूप से उनके साथ छेड़छाड़ किया था। जब दो कलाकारों ने अभिनेत्री को बचाने का प्रयास किया तब अनल ने उन पर गोलियां चलाईं थीं। गैखनगम ने बताया कि मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिलने और अनल की गिरफ्तारी पर उनसे चर्चा करने के लिए दिल्ली में हैं क्योंकि एनएससीएन आईएम की 14 साल पहले संघर्षविराम समझौता होने के बाद से सरकार से शांति वार्ता चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि संघर्ष विराम केवल नगालैंड में है न कि मणिपुर में। गैखनम और कई नागरिक समाज संगठनों ने घटना की निंदा की तथा एमएफएफ से क्रिसमस के मद्देनजर हड़ताल वापस लेने का अपील की। इस फिल्मी निकाय के जवाब का इंतजार है।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:17 AM
भारतीय कानून विशेषज्ञों ने पाकिस्तान यात्रा की अवधि बढ़ाई

इस्लामाबाद। मुंबई पर 2008 में हुए आतंकवादी हमलों पर साक्ष्य जमा करने के लिए अगले साल पाकिस्तान के एक न्यायिक आयोग के भारत आने की उम्मीद है और उसके लिए विचारणीय मुद्दे तय करने में प्रयासरत भारतीय कानून विशेषज्ञों के एक दल ने अपनी पाकिस्तान यात्रा की अवधि बढ़ा दी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कानूनी विशेषज्ञ समेत चार सदस्यीय दल पाकिस्तान के अटार्नी जनरल इरफान कादिर के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम से दो दिन की वार्ता के बाद शनिवार को लौटने वाली थी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के लिए विचारणीय मुद्दों को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत में धीमी प्रगति के चलते भारतीय कानून विशेषज्ञों के दल की पाकिस्तान यात्रा सोमवार तक बढा दी। दोनों पक्ष गवाहों के जिरह समेत अनेक विवदस्पद और जटिल मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। पाकिस्तानी पक्ष मुंबई हमलों की जांच का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारी, मुंबई हमले के सिलसिले में एकमात्र जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट और हमले के दौरान मारे गए नौ आतंकवादियों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डाक्टरों के साथ जिरह करना चाहता है। पाकिस्तानी पक्ष मुंबई हमलों की जांच का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारी, मुंबई हमले के सिलसिले में एकमात्र जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट और हमले के दौरान मारे गए नौ आतंकवादियों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डाक्टरों के साथ जिरह करना चाहता है। सूत्रों ने बताया कि अगर भारत इन चार गवाहों के साथ जिरह करने की इजाजत देता है तो पाकिस्तान बाद में यहां की यात्रा करने वाले भारतीय न्यायिक आयोग को पाकिस्तानी संदिग्धों तक पहुंच प्रदान करने की जवाबी कार्रवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने मुंबई हमलों के सम्बंध में साक्ष्य जमा करने के लिए मार्च में भारत की यात्रा पर गए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के निष्कर्षों को खारिज कर दिया था क्योंकि आयोग के सदस्यों को भारतीय गवाहों के साथ जिरह करने की इजाजत नहीं दी गई थी। इसके बाद, पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक दूसरा न्यायिक आयोग मुंबई भेजने का फैसला किया। पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक और केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बीच दिल्ली में हाल की एक बैठक में दोनों पक्ष इसपर सहमत हुए कि दूसरे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के लिए विचारणीय मुद्दों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय कानून विशेषज्ञों का एक दल इस्लामाबाद आएगा। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि कसाब के खिलाफ अभियोजन चलाने वाले सरकारी वकील उज्ज्वल निकम को भी यहां यात्रा पर आए भारतीय दल में शामिल किया गया है, क्योंकि वह मुंबई हमलों से जुड़े लोगों के खिलाफ सुनवाई की बारीकियों और सुनवाई से जुड़े जटिल कानूनी मुद्दों से भलीभांति परिचित हैं। कसाब को मुंबई हमलों में दोषसिद्ध करने के बाद पिछले माह पुणे की एक जेल में फांसी दी गई। भारतीय पक्ष पाकिस्तानी अधिकारियों से इस प्रकार का आश्वासन भी चाहता है कि मुंबई हमलों में संलिप्तता के लिए आरोपित सात लोगों के खिलाफ सुनवाई कर रही आतंकवाद निरोधी अदालत दूसरे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के निष्कर्ष को खारिज नहीं करेगी। लश्कर-ए-तैयबा के आपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लख्वी इन सात आरोपितों में शामिल है। उसपर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश रचने, उसका वित्तपोषण करने और हमलों का संचालन करने के आरोप हैं। मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे। विभिन्न तकनीकी और कानूनी मुद्दों के चलते पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई में ज्यादा प्रगति नहीं हो सकी है। लाहौर उच्च न्यायालय ने आतंकवाद निरोधी अदालत पर रोक लगा रखी है कि वह कसाब के इकबालिया बयान का इस्तेमाल नहीं करे। बचाव पक्ष के वकीलों की दलील है कि मौजूदा पाकिस्तानी कानून दूसरे देशों के गवाहों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने की इजाजत नहीं देते।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:17 AM
पाकिस्तान में 2013 होने वाले आम चुनाव में हो सकती है देरी

लाहौर। पाकिस्तान में 2013 में होने वाले आम चुनाव समय पर नहीं हो पाएंगे। खबर है कि चुनावों में कुछ महीनों यहां तक कि सालों की देरी हो सकती है। पंजाब पुलिस की विशेष इकाई ने यह बात कही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘कुछ सालों के लिये’ कार्यवाहक शासन स्थापित किया जाएगा। पंजाब पुलिस की विशेष शाखा ने एक रिपोर्ट के हवाले से चुनावों में देरी की बात बताई। इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को सौंप दिया गया है। पाकिस्तान में अगले साल की शुरुआत में प्रांतीय और राष्ट्रीय सभाओं के लिये चुनाव होने हैं। पुलिस की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आम चुनाव समय पर नहीं होंगे और ‘कुछ सालों के लिए’ कार्यवाहक शासन स्थापित किया जाएगा। इस रिपोर्ट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि यदि चुनावों में देरी होती है, तो गृहयुद्ध की नौबत आ सकती है। शरीफ की पार्टी पी एम एल- एन न्यायपालिका द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से अपने खिलाफ माहौल को लेकर आशंकित है। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी को डर है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले, बलूचिस्तान में सरकार की विफलता और कराची में मौजूदा कानून व्यवस्था लोकतांत्रिक ढांचे के विरुद्ध जा सकती है। पी एम एल- एन के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने कहा कि 2013 के चुनावों को टाला नहीं जाना चाहिए, क्योंकि लोग अपने वोटों से देश में बदालाव लाना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:18 AM
किताब में दिखेगा भारतीय ‘भूगोल’ का ‘इतिहास’

नई दिल्ली। हम अपने देश को भारत नाम से क्यों बुलाते हैं। उपमहाद्वीप में ब्रितानियों ने कैसे रेल का निर्माण किया। दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत का नाम जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर क्यों रखा गया। इस तरह के सवालों के जवाब अब आपको एक किताब में मिल सकते हैं। पेंगुइन बुक्स द्वारा प्रकाशित ‘लैंड आॅफ सेवेन रिवर्स’ किताब में भूगोल और इतिहास से जुड़ी गूढ़ जानकारियां दी गई हैं। लेखक संजीव सान्याल, जो पेशे से अर्थशास्त्री हैं, ने कहा कि ‘इतिहास’ और ‘भूगोल’ दो पूरी तरह अलग विषय हैं और किताब में उन्होंने दोनों के सम्बंधों को तलाशते हुए भारतीय इतिहास के उन सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश की है जिनके बारे में कम ही पूछा जाता रहा है। सान्याल ने राजधानी में अपनी किताब का विमोचन करते हुए कहा, भारतीय इतिहास के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है लेकिन इनमें से ज्यादातर तथ्य राजनीतिक घटनाक्रमों से जुड़े हैं जिनमें साम्राज्यों और राजवंशों, युद्धों एवं आधिकारिक घोषणाओं आदि के बारे में बताया गया है। सान्याल ने कहा कि लेकिन इतिहास केवल राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं है, यह बहुत सारी चीजों से जुड़ा हुआ है और भूगोल उनमें से एक है। इस विषय में अपने रूचि के बारे में पूछे जाने पर सान्याल ने कहा कि भारतीय इतिहास को बहुत सारी जानकारियों के बगैर नहीं समझा सकता। इसके लिए आपको जानना होगा कि सरस्वती नदी कैसे सूखी, दक्कन के चट्टानों की वजह से कैसे शिवाजी का गुरिल्ला युद्ध संभव हुआ। इसी तरह के सवालों को लेकर उनमें जिज्ञासा उमड़ी और वह किताब लिखने को प्रेरित हुए। सान्याल ने कहा कि दूसरे लोगों की तरह मैं भी माउंट एवरेस्ट के नाम को लेकर सोचता था कि इसका नाम ब्रिटेन के शाही परविार के सदस्य या किसी वायसराय के नाम पर रखने की बजाय भारत के सर्वेयर जनरल के नाम पर क्यों रखा गया। उन्होंने कहा कि लेकिन ‘ग्रेट ट्रिगोनोमेट्रिकल सर्वे आॅफ इंडिया’ में मैंने इसके बारे में पढ़ा कि माउंट एवरेस्ट से जुड़ा सर्वेक्षण अभियान विलियम लैंबटन ने शुरू किया था जिसे जॉर्ज एवरेस्ट ने पूरा किया। इसी वजह से इसका नाम माउंट एवरेस्ट पड़ा। सान्याल के अनुसार यह किताब भारत के प्राकृतिक और कृत्रिम परिदृश्य में आए बदलाव, प्राचीन व्यापार मार्ग एवं सांस्कृतिक सम्बंधों, शहरों का उत्थान एवं पतन, सूखी नदियोंं आदि से जुड़े सवालों के जवाबों की तलाश करता है।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:18 AM
दिल्ली मेट्रो ने पूरे किए सफर के शानदार 10 वर्ष

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रा के आधुनिक, सुरक्षित एवं आरामदेह माध्यम के प्रतीक बने दिल्ली मेट्रो अपने शानदार सफर के 10 वर्ष पूरा कर रही है और इस मौके पर मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते उन्हें आठ डिब्बों वाली ट्रेन का तोहफा देने जा रही है। 24 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो ने अपने सफर की शुरुआत आठ किलोमीटर के परिचालन के साथ की थी, जो अब बढ़ कर 185 किलोमीटर हो गई है और प्रतिदिन औसतन 20 लाख यात्री इससे सफर कर रहे हैं। आठ डिब्बों की ट्रेन में 600 अतिरिक्त यात्री सवार हो पाएंगे, जबकि छह डिब्बों वाली ट्रेन की क्षमता 2200 यात्रियों की है। आठ डिब्बों वाली ट्रेन को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री औपचारिक रूप से सेवा के लिए पेश करेंगी। आठ डब्बों वाली पहली ट्रेन जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर के बीच चलेंगी। इसी श्रृंखला में गुड़गांव-नोएडा लाइन पर आठ डिब्बों वाली 68 ट्रेनें चलाई जाएंगी। मेट्रो के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वरिष्ठ एवं अशक्त नागरिकों को तोहफे के तौर पर दिल्ली मेट्रो ऐसे लोगों के लिए कल से अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था कर रही है। अभी मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में वरिष्ठ एवं अशक्त लोगों के लिए चार सीटें आरक्षित हैं, अब इनमें चार सीटों का और इजाफा किया जाएगा, जबकि बीच के डिब्बों में इनके लिए आठ अतिरिक्त सीटें होंगी। दिल्ली मेट्रो के 10 साल के सफर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मेट्रे प्रमुख मंगू सिंह ने कहा कि दिल्ली मेट्रो एक सपना था जिसे पूरा करना काफी कठिन था। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा सपना था जिसे पूरा होने का इंतजार न केवल दिल्ली के यात्री कर रहे थे बल्कि पूरा देश इसकी बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहा था। उन्होंने कहा कि अब यह हकीकत बन गई है ... ऐसी हकीकत जिसे सभी लोग आशा भरी नजर से देख रहे हैं। यह इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और अन्य अधिकारियों की अथक मेहनत के कारण संभव हुआ है। 10 वर्ष पूरा होने के अवसर पर ‘दिल्ली मेट्रो : समर्पण परिचालन के एक दशक’ शीर्षक से एक स्मारिका जारी की जायेगी और एक विशेष स्मारक स्मार्ट कार्ड भी कल पेश किया जायेगा। दिल्ली मेट्रो इस अवसर पर 200 स्मार्ट कार्ड धारकों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने सबसे अधिक उपयोग इस सेवा का किया हो। इस अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया जाएगा। एक सप्ताह तक चुनिंदा मेट्रो पर क्विज का आयोजन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:19 AM
उत्तर कोरिया के रॉकेट में अमेरिका तक पहुंचने की क्षमता : दक्षिण कोरिया

सोल। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किया गया रॉकेट प्रक्षेपण अमेरिका के पश्चिमी तट तक आधा टन वजनी पेलोड को ले जा सकने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के समान है। हालांकि उत्तर कोरिया ने अपने तीनस्तरीय उन्हा-3 रॉकेट का प्रक्षेपण 12 दिसंबर को किया था और कहा था कि यह पूरी तरह वैज्ञानिक मिशन था, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष में एक उपग्रह को स्थापित करना था। आज का आकलन रॉकेट के पहले चरण के स्थल से मिले एक आॅक्सीकरण कंटेनर के विश्लेषण पर आधारित है। इस कंटेनर में लाल धुएं वाला नाइट्रिक एसिड था, जो पहले चरण में इंधन के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे विश्लेषण के आधार पर मिसाइल 10 हजार किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरने और 500-600 किलोग्राम के वारहैड को वहन करने में सक्षम है। 10 हजार किलोमीटर की अनुमानित दूरी के दायरे में पूरा एशिया, पूर्वी यूरोप और पश्चिमी अफ्रीका के साथ अलास्का और अमेरिकी पश्चिमी तटीय क्षेत्र का भी बड़ा हिस्सा आता है, जिसमें सान फ्रांसिस्को है।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:20 AM
विदेशों में मनमोहन से महंगे तोहफे मिले सोनिया को

नई दिल्ली। शायद विदेशी सरकारें भी देश के नेताओं का वजन देखकर ही उपहार देती हैं, कम से कम सरकार से मिले आंकडों से ऐसा ही आभास मिलता है। साल 2011 में सरकारी विदेश यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मिले तोहफों की औसत कीमत 5,398 रूपये थी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को औसतन 10,900 रूपये के तोहफे मिले थे। पिछले वर्ष विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2,80,700 रूपये मूल्य के 52 तोहफे मिले जबकि सोनिया गांधी को 76,300 रूपये मूल्य के सात तोहफे मिले थे। प्रधानमंत्री की पत्नी गुरशरण कौर को मिले तोहफों की औसत कीमत 9,350 रूपये रही जबकि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को औसतन 1,970 रूपये मूल्य के तोहफे मिले। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को पिछले वर्ष औसतन 2928 रूपये के तोहफे मिले जबकि गृह मंत्री के रूप में पी चिदंबरम को विदेश यात्रा के दौरान औसतन 971 रूपये मूल्य के तोहफे मिले। विदेशमंत्री के रूप में एस एम कृष्णा को मिले तोहफों का औसत मूल्य मात्र 2133 रूपये रहा जबकि आश्चर्यजनक रूप से विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को मंत्री से कहीं अधिक औसतन 3519 रूपये के तोहफे मिले। यह जानकारी सूचना के अधिकार :आरटीआई: के तहत विदेश मंत्रालय से मिले जवाब के विश्लेषण से मिली है। 2011 में सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान मेजबान देश से मिले 6,07,600 रूपये मूल्य के 168 तोहफे विदेश मंत्रालय के तोशाखाने में जमा कराये गए थे। विदेशी अंशदान :तोहफा स्वीकार या अस्वीकार: नियमन 1976 और संशोधन नियमन 1999 की धारा 4 के तहत सरकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर विदेश जाने वालों को पांच हजार रूपये से अधिक मूल्य के तोहफे विदेश मंत्रालय के तोशाखाने में जमा कराना होता है। हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने 2011 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों एवं सचिवों को विदेश यात्राओं के दौरान मेजबान देशों से मिले तोहफों का ब्यौरा मांगा था। यह भी जानकारी मांगी गई थी कि किन किन लोगों को तोहफे लौटाये गए। आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पांच हजार रूपये से कम के तीन तोहफे लौटाये गए जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दो तोहफे और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को छह तोहफे लौटाये गए। प्रधानमंत्री की पत्नी गुरूशरण कौर को एक, पी चिदंबरम को एक और अजय माकन को तीन तोहफे लौटाये गए। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को पांच हजार रूपये मूल्य से कम के सात तोहफे लौटाये गए। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 7,000 रूपये भुगतान कर उन्हें तोहफे में मिली एक दरी तोशाखाना से वापस ली जबकि अजय माकन ने 8000 रूपये का भुगतान कर उन्हें तोहफे में मिली एक दरी वापस ली। प्रधानमंत्री की पत्नी गुरशरण कौर को 56100 रूपये के छह तोहफे मिले थे जबकि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को 20500 रूपये के सात, पी चिदंबरम को 6800 रूपये के सात और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को 23,650 रूपये के 12 तोहफे मिले थे। विदेश मंत्री के रूप में एस एम कृष्णा को 19200 रूपये के नौ, अजय माकन को 12000 रूपये के चार तोहफे मिले। राष्ट्रीय सुरक्षा सलहकार के रूप में शिव शंकर मेनन को 32900 रूपये का तोहफा मिला । संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों को 2550 रूपये का तोहफा मिला। विदेश सचिव रंजन मथाई को 32000 रूपये का तोहफा मिला। प्रधानमंत्री को मिले तोहफों में डिनर सेट, दरी, हैंडीकैम, टी सेट, लकड़ी की बनी कलाकृति, पेंटिंग, चांदी का काम किया हुआ छोटा बक्सा, दीवार पर टांगने वाली कलाकृति, गमछा, तकिया कवर, चादर आदि शामिल हैं। सोनिया गांधी को मिले तोहफों में चांदी का काम किया हुआ फोटोफ्रेम, 50 हजार रूपये का वैनिटी केस एवं पर्स, दरी, फल रखने की टोकरी और कटोरी शामिल है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को मिले तोहफों में कंगन, कड़ा, आभूषण सेट आदि शामिल हैं जबकि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को मिले तोहफों में शीशे का फूलदान, पत्थर की बनी प्लेट, पेंटिंग, चांदी के सिक्के आदि शामिल हैं। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को मिले तोहफों में दरी, तांबे की कटोरी, टी सेट, चांदी का बना आईना आदि है जबकि पी चिदंबरम को मिले तोहफों में कलम सेट, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, दरी तथा एस एम कृष्णा को मिले तोहफों में टी सेट, लकड़ी का बना फोटोफे्रम, पेंटिंग, पतंग के आकार का फोटोफ्रेम आदि शामिल है। साल 2005 से 2010 के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विदेश यात्रा के दौरान 21 लाख 11 सौ रूपये के 176 तोहफे मिले थे जबकि सोनिया गांधी को सात लाख 15 हजार रूपये के पांच तोहफे मिले थे।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:20 AM
चिलका के निकट डाइनोसोर का जुरासिक पार्क ढहाया जाएगा

भुवनेश्वर। पर्यावरणविदों की आपत्ति के बाद उड़ीसा पर्यटन विकास निगम ने चिलका के निकट स्थित पक्षी परिवास चढेइहागा द्वीप में प्रस्तावित जुरासिक पार्क के लिए निर्मित डाइनोसोर की प्रतिकृति ढहाने का फैसला किया है। पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि द्वीप पर 33 अन्य डाइनोसोर प्रतिकृतियों को स्थापित करने का प्रस्ताव था। अधिकारी ने कहा कि डाइनोसोर फाइबर के बने हैं और उनसे पारिस्थिकी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। उनके अनुसार दूसरे राज्यों में अनेक पार्कों में इन्हें इस्तेमाल किया गया है। बहरहाल, पर्यावरणविदों, पक्षी प्रेमियों और वन्यजीव कर्मियों ने डाइनोसोर की प्रतिकृतियां स्थापित करने की योजना पर सख्त एतराज जताया और पहले से स्थापित एक प्रतिकृति ढहाने की मांग की। ओड़िशा वन्यजीव सोसाइटी के सचिव बिस्वाजीत मोहंती ने कहा, ‘हमारी मांग द्वीप पर से किसी भी प्रकार के निर्माण को हटाने की है। पक्षियों के प्राकृतिक आवास होने के नाते समूचे चिलका क्षेत्र में किसी तरह का मानव हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि यह द्वीप अनेक स्थानीय और सैलानी पक्षियों के प्राकृतिक आवास है और साथ ही यहां जंगली पौधों और तितलियों की अनेक प्रजातियां वास करती हैं।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:21 AM
जेलों में महिला कैदियों की सुरक्षा के लिए लगेंगे खुफिया कैमरे

भोपाल। मध्य प्रदेश की जेलों में बंद महिला कैदियों की सुरक्षा के लिहाज से महिला बैरक में आने जाने वाले हर शख्स पर खुफिया कैमरों की नजर रहेगी । साथ ही महिला कैदियों की हर गतिविधियों पर भी इस तीसरी आंख का पहरा होगा । जेल मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि इसके लिए जेलों में लगने वाले क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों में से एक विशेष तौर पर महिला बैरक के बाहर जरूर लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि पहले चरण में इंदौर और भोपाल जेल में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए जेल मुख्यालय की ओर से भेजे गये प्रस्ताव को वित्त विभाग ने हरी झंडी दे दी है । सूत्रों का कहना है कि जेल में महिला बैरक के लिए अलग से सारे इंतजाम किए जाते हैं । बैरक के बाहर महिला प्रहरी तैनात रहती है । एक महिला कैदी के गर्भवती होने की कथित घटना के बाद से नये सिरे से व्यवस्था बनाई जा रही है । तय किया गया है कि जेलों में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे उनमें से एक विशेष तौर पर महिला बैरक के बाहर लगाया जाएगा । इससे बैरक में आने..जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सकेगी साथ ही कैदियों की गतिविधियों पर भी नजरों में रहेगी। जेल अधिकारियों ने बताया कि आगामी पांच सालों में सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे । फिलहाल एक करोड़ 60 लाख रूपये के प्रस्ताव को राज्य शासन के वित्त विभाग की स्वीकृति मिल गयी है । दोनों जेलों में सवा से डेढ सौ कैमरे लगेंगे। उन्होंने कहा कि अब राज्य की जेलों में कैदियों को आटा गूंथने का काम भी नहीं करना पड़ेगा । इसके लिए सभी जिलों में आटा गूंथने की मशीनें दी जा रही हैं । फिलहाल भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में इस तरह के इंतजाम हैं । जहां कैदियों की संख्या ज्यादा है वहां दो-दो मशीनों का इंतजाम किया जाएगा । साथ ही मक्खी या अन्य कीट की रोकथाम के लिए रसोईघर में बिजली के यंत्र लगाए जाएंगे । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या सीमित होने की मार जेल प्रशासन पर भी पड़ी है । बाजार दर पर सिलेंडर लेने में होने वाले खर्च को मद्देनजर रखते हुये तय किया गया है कि हर जेल में सोलर कुकर की व्यवस्था बनाई जाएगी । इसमें गैस की खपत कम होगी । अभी जेलों में बड़े..बड़े भगोनों में खाना बनाया जाता है । इससे गैस की खपत ज्यादा होती है ।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:22 AM
सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेकर शिकायत करना मंहगा पड़ा

बालाघाट। सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत में आर्थिक अनियमितताओं की जानकारी मांगकर शिकायत करना एक व्यक्ति को उस समय मंहगा पड़ गया जब पूर्व सरपंच ने अपने साथियों के साथ हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वारासिवनी तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर मेंहदीवाडा के पूर्व सरपंच किशोर कुम्भारे ने आपने साथियों के साथ मिलकर यादवराव पराते को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। यादवराव पराते ने पिछले दिनों सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत में आर्थिक अनियमितताओं के संबंध में जानकारी चाही थी और इस मामले की शिकायत के बाद कुम्भारे को पद से हटा दिया गया था। कल शाम इस मामले को लेकर कुम्भारे ने अपने साथी अय्यूब खान, अशोक एवं छोटू के साथ मिलकर पराते पर लाठियों के साथ हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि पराते को गंभीर अवस्था में नागपुर भेज दिया गया है। पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पर फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:23 AM
नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के आरोप में पिता गिरफ्तार

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के मोहम्मदी कस्बे में बीती रात एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज यहां बताया कि कल रात एक नाबालिग लडकी ने अपने ही पिता के विरुद्ध उसके साथ दुराचार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है ,जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि लड़की ने अपने पिता पर विगत कुछ महीनों से उसके साथ दुराचार करते रहने का आरोप लगाया है। सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता लड़की का भी चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:24 AM
शिक्षक ने किया नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार

धार (मध्य प्रदेश)। जिले के सरदारपुर थाने के राजगढ में एक शिक्षक द्वारा एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजगढ के आरोपी शिक्षक नागेन्द्र सिंह चावडा ने कल अपने घर पढने आयी दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर कर उसके साथ बलात्कार किया। रानी ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी और पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवायी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक नागेन्द्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:24 AM
अदालत ने नाबालिग पत्नी से बलात्कार के आरोप से पति को किया बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की को फुसला कर भगाकर उससे विवाह करने वाले चार बच्चों के पिता को बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि 15 साल से अधिक उम्र की नाबालिग पत्नी से शारीरिक संबंध स्थापित करना अपराध नहीं है। अदालत ने कहा कि इस घटना के समय लड़की 16 साल से कम उम्र की थी और वह अपनी मर्जी से इस व्यक्ति के साथ गयी थी। अदालत ने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि यदि नाबालिग लड़की ऐसे विवाह को अवैध घोषित करने का अनुरोध नहीं करती है तो फिर इसे वैध माना जायेगा। लेकिन अदालत ने उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप मौर्य को नाबालिग लड़की के अपहरण का दोषी ठहराते हुये जेल में बिताई गयी अवधि की सजा सुनायी। प्रदीप मौर्य पर आरोप था कि उसने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे विवाह किया और उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ सहवास किया जिससे अब उसे एक संतान भी है। अभियोजन पक्ष के अनुसार प्रदीप मौर्य ने अक्तूबर, 2010 में इस लड़की से जबरन शादी करने के इरादे से उसका अपहरण किया था। लड़की के पिता ने पुत्री की गुमशुदगी की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी और इस घटना के पीछे मौर्य पर संदेह व्यक्त किया था। मौर्य को इस लड़की और उनके दस दिन के बच्चे के साथ बाराबंकी के एक गांव से बरामद करके दिल्ली लाया गया था। अदालत ने लड़की से जबरन विवाह करने के इरादे से उसका अपहरण करने और बलात्कार के आरोप से मौर्य को बरी करते हुए कहा कि इन आरोपों में उसे दोषी ठहराने का कोई तथ्य रिकार्ड में उपलब्ध नहीं है। अदालत ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अभियुक्त ने इस लड़की के साथ 16 साल से कम उम्र में सहवास किया है लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि मौर्य ने उसके साथ विवाह करने के बाद ऐसा किया था। भारतीय दंड संहिता की धारा 375 के अनुसार 15 साल से अधिक उम्र की अपनी पत्नी के साथ शरीरिक संबंध बनाना बलात्कार नहीं है।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:25 AM
जमाल फर्जी मुठभेड़ में खुफिया अधिकारियों से पूछताछ में हिचक रही है सीबीआई

नई दिल्ली। सीबीआई कथित सादिक जमाल फर्जी मुठभेड़ मामले में खुफिया विभाग से जुड़े कुछ आला अधिकारियों से पूछताछ करने में हिचकती नजर आ रही है हालांकि मामले में नामित गुजरात पुलिस अधिकारियों ने उनका जिक्र किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले में पूछताछ के दौरान खुफिया विभाग से जुड़े दो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम उभरें उनमें से एक ने कथित रूप से मुठभेड़ के लक्ष्य के रूप में जमाल का सुराग दिया था जबकि दूसरे ने यहां से घटनाक्रम पर निगाह रखी थी। सूत्रों ने बताया कि जमाल फर्जी मुठभेड मामले में आरोपी गुजरात के पुलिस अधिकारियों ने हालांकि मुठभेड़ की योजना बनाने में उन वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका अहम बताई, लेकिन मामले की जांच कर रही सीबीआई उनसे पूछताछ करने में हिचक रही है। सूत्रों ने बताया कि माना जाता है कि पुलिस अधिकारियों ने सीबीआई को बताया कि यह एक केन्द्रीय खुफिया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिला सुराग था जो कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ को अंजाम देने वाली अपराध शाखा को हस्तांतरित किया गया था। इनमें से कुछ पुलिस अधिकारियों को आरोपित किया गया है। एजेंसी ने इसी हफ्ते इस मामले में अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया है। संपर्क किए जाने पर सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि जांच अभी जारी है। सीबीआई और गुजरात सरकार के सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसी के अधिकारी बहुत ही वरिष्ठ हैं और सीबीआई उनसे पूछताछ करने में हिचक रही हैं। जमाल गुजरात के नरोदा में 13 जनवरी 2003 को कथित रूप से एक फर्जी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उसके भाई की याचिका पर गुजरात उच्च न्यायालय ने जून 2011 में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने अभी तक इस मामले में पांच पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। एक वक्तव्य में सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई जांच में पता चला है कि अपराध शाखा, अहमदाबाद के तत्कालीन पुलिस अधिकारियों के हाथों कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने से पहले सादिक जमाल माहेतर को काफी समय तक हिरासत में रखा गया था।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:26 AM
छात्रों से बलपूर्वक शौचालय साफ कराने के विषय पर एनएचआरसी ने संज्ञान लिया

केंद्रपाडा (ओडिशा)। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में पिछले वर्ष कथित तौर पर सजा के रूप में बच्चों से शौचालय साफ कराने के विषय पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग :एनएचआरसी: ने संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने स्कूल के आयुक्त सह सचिव और शिक्षा विभाग को एक सप्ताह पहले समन भेजा है और 11 जनवरी को उसके समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है। सूत्रों ने बताया कि यह समन तथ्य अन्वेषण और कार्यवाही रिपोर्ट पर अमल नहीं किये जाने के कारण भेजी गई है। सरकार द्वारा संचालित कोलाथिया प्रोजेक्ट प्राथमिक स्कूल के तीसरी कक्षा के कुछ छात्रों से पिछले वर्ष नवंबर में सजा के तौर पर शौचालय साफ कराया गया था। छात्रों ने घर लौटने पर इसकी जानकारी अभिभावकों को दी थी । इस घटना की सार्वजनिक तौर पर आलोचा की गई और अभिभावकों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी। नयी दिल्ली स्थित एक वकील एच आर बंसल ने इस मामले पर एनएचआसी का ध्यान आकृष्ठ कराया था।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:26 AM
जयललिता मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगी

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगी। आज यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जयललिता मोदी से न्योता मिलने के बाद गुजरात जा रही हैं। मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए हैं। जयललिता से अच्छे संबंध रखने वाले मोदी भी उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। अप्रैल, 2011 में विधानसभा चुनाव के बाद अन्नाद्रमुक के सत्ता में आने के पश्चात जयललिता मुख्यमंत्री बनी थीं। जयललिता ने पिछले साल मोदी के सद्भावना मिशन में भाग लेने के लिए अपने दो सांसदों-डॉ. वी मैत्रयन एवं एम थम्बीदुरई को बतौर दूत भेजा था।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:29 AM
ओलिव रिडली कछुओं के प्रजनन का सीधा प्रसारण

बरहामपुर। प्रकृतिप्रेमी अब शीघ्र ही ओड़िशा के रूषिकुला नदी के मुहाने के समीप संकटग्रस्त ओलिव रिडली समुद्री कछुओं के सामूहिक प्रजनन की अनोखी परिघटना का सीधा प्रसारण देख पायेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार गोपालपुर से करीब एक किलोमीटर दूर मछुआरों के गांव बोक्सिपाली में पारिस्थितिकी पर्यटन के अंग के रूप में समुद्री जैवविविधता व्याख्या केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है। हजारों ओलिव रिडली कछुए हर साल फरवरी एवं मार्च में सामूहिक प्रजनन के लिए रूषिकुला नदी पहुंचते है। अनुसंधानकर्ताओं एवं प्रकृत प्रेमियों समेत बड़ी संख्या में लोग इस असामान्य नजारा को देखने वहां पहुंचते हैं। बरहामपुर के संभागीय वन अधिकारी एस एस मिश्रा ने कहा, ‘सीधा प्रसारण से आंगतुक बिना प्रजनन स्थल पर पहुंचे ही यह वाषिक परिघटना देख सकते हैं।’ उन्होंने काह कि इससे भीड़ भी कम होगी क्योंकि भीड़ से गंजाम तट पर कछुओं को परेशानी होती है। गोपालपुर के विधायक प्रदीप कुमार पाणिग्रही ने कहा, ‘परियोजना से जिले में पर्यटन उद्योग को बढावा मिलेगा क्योंकि जो पर्यटक् गोपालपुर आते हैं वे बाक्सिपल्ली भी आयेंगे।’

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 01:34 AM
2000 पेज

धन्यवाद मित्रो।

मेरे इस सूत्र को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं।

समाचारों के प्रति आपके ज़ज्बे को सलाम ... ।

abhisays
24-12-2012, 08:34 AM
यह एक ऐसा सूत्र है जिसकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है, इस हिंदी फोरम की जान है यह सूत्र, जिस तरह से अलैक जी ने इसको अपडेट किया है, वो अनुकरणीय है। मेरी और समस्त फोरम परिवार की तरफ से अलैक जी को इस सूत्र के 2000 पेज होने पर हार्दिक बधाई। :bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

sombirnaamdev
24-12-2012, 07:59 PM
2000 पेज

धन्यवाद मित्रो।

मेरे इस सूत्र को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं।

समाचारों के प्रति आपके ज़ज्बे को सलाम ... ।
मेरी और समस्त फोरम परिवार की तरफ से अलैक जी को इस सूत्र के 2000 पेज होने पर हार्दिक बधाई। :bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:16 PM
वर्ष 2011-12 में केला निर्यात में तेज गिरावट

चेन्नई। केला उत्पादन करने वाले सबसे बड़े देशों में से एक भारत से विभिन्न देशों को केला निर्यात में 2011-12 में तेज गिरावट दर्ज की गई है जिसकी प्रमुख वजह वैश्विक बाजारों में केले की कीमतें काफी नरम होना हैं। ब्राजील और भारत दुनिया में दो सबसे बड़े केला उत्पादक देश हैं, लेकिन वैश्विक व्यापार में भारत की हिस्सेदारी महज 0.02 प्रतिशत है। वर्ष 2011-12 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 9.07 करोड़ टन केला का आयात..निर्यात किया गया। केला व्यापार पर सीआईआई की संभाव्य रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारत केले का सबसे बड़ा उत्पाद होने के बावजूद इसकी गिनती प्रमुख केला व्यापारी राष्ट्रों में नहीं होती। विश्व केला उत्पादन में भारत करीब 28 प्रतिशत योगदान करता है।’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘भारत से केले का कुल निर्यात करीब 30,000 टन है जो 1.45 करोड़ टन के कुल वैश्विक निर्यात का महज 0.02 प्रतिशत है।’ भारत केले का निर्यात संयुक्त अरब अमीरात, सउदी अरब, ईरान, कुवैत, बहरीन, नेपाल, कतर, ओमान, मालदीव और दक्षिण कोरिया को करता है। कारोबारी मात्रा के लिहाज से भारत से 4.50 करोड़ इकाइयों का निर्यात किया गया।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:17 PM
संन्यास के फैसले के बाद मसूरी पहुंचे तेंदुलकर

देहरादून। एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद सचिन तेंदुलकर अपने परिवार और मित्रों के साथ मंसूरी पहुंचे जहां वह क्रिसमस और नववर्ष मनायेंगे । सचिन के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ घंटे बाद सचिन अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे । कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त भी तेंदुलकर के साथ थी । सचिन हवाई अड्डे से सीधे मंसूरी रवाना हो गए । वह शाम छह बजे अपने करीबी मित्र संजय नारंग के होटल राकबी मेनोर पहुंचे। सचिन हर साल अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नववर्ष पर मंसूरी आते हैं लेकिन पिछले दो साल से व्यस्तता के कारण नहीं आ सके थे ।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:20 PM
महिलाओं के साथ बढ रहे अपराध रोकने में सरकार उदासीन - कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को रोकने में भाजपा सरकार उदासीन है। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि दिल्ली के समान और उससे भी भयावह घटनायें छत्तीसगढ में लगातार हो रही है, भाजपा सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नहीं इन घटनाओं की प्रतिक्रियाओं को रोकने और दबाने में लगी है। त्रिवेदी ने कहा कि सरगुजा की आदिवासी लड़की मीना खल्को के मामले पर रमन सरकार ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। बस्तर में इस तरह की दुखद घटनायें रोज हो रही है। राज्य में सिर्फ महिलायें ही असुरक्षित नहीं है बच्चे भी असुरक्षित है, लगातार स्कूली बच्चों के अपहरण की घटनायें घटित हो रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ में दस हजार से भी अधिक महिलायें लापता है, कहां हैं, कैसे है, आज तक कुछ पता नहीं चला, राज्य सरकार इन महिलाओं का पता लगाने की दिशा में पूरी तरह उदासीन और लापरवाह बनी हुयी है। दिल्ली की वीभत्स घटना की प्रतिक्रिया पूरे देश में हो रही है। यू.पी.ए. अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित अनेक लोगों ने दिल्ली की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुये पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ में रोज हो रहे महिलाओं के प्रति अत्याचार के खिलाफ कार्यवाही करने तथा एक पखवाड़े में घटित पांच दुर्दांत घटनाओं की शिकार महिलाओं और बच्चियों को न्याय और सहानुभूति दिलाने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री रमनसिंह, गृहमंत्री ननकी राम कंवर सहित किसी भी व्यक्ति ने आज तक कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने की दिशा में भाजपा सरकार उदासीन और लापरवाह बनी हुयी है। देश और राज्य में महिला उत्पीड़न के खिलाफ उठ रही आवाजों से भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। पिछले एक पखवाड़े में राज्य में पांच ऐसी भयावह घटनाओं की पुनर्रावृत्ति हुयी है जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार है लेकिन इन घृणित घटनाओं के बाद भी राज्य की भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में और इन घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की दिशा में कोई पहल ही नहीं किया है दुखद तो यह है कि भाजपा सरकार घटनाओं पर अंकुश लगाने के बजाय इन घटनाओं को दबाने में ज्यादा मेहनत कर रही है।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:21 PM
गैसोलिन के वैकल्पिक स्रोत पर अनुसंधान करेगा आईआईटी गांधी नगर

अहमदाबाद। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गांधी नगर ने गैसोलिन बनाने के लिए एक वैकल्पिक स्रोत सिनगैस का उत्पादन करने के वास्ते एक व्यवहारिक एवं लागत प्रभावी प्रक्रिया विकसित करने की दिशा में अनुसंधान करेगा। इस पहल से कार्बन उत्सर्जन घटाने में भारत के उर्जा क्षेत्र को लाभ होने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि सिनगैस या सिंथेसिस गैस, कार्बन मोनोआक्साइड और हाइड्रोजन गैसों का एक मिश्रण है जिसे स्टीम रिफार्मिंग नाम की एक प्रक्रिया के जरिए गैसोलिन में बड़ी आसानी से तब्दील किया जा सकता है। सिनगैस की उपलब्धता और इसे लागत प्रभावी बनाना एक मुद्दा रहा है, यद्यपि इसे गैसोलिन में तब्दील करने के लिए स्थापित मानकीकृत प्रौद्योगिकी पहले से मौजूद है। आईआईटी, गांधी नगर के प्रोफेसर सुधांशु शर्मा ने कहा, ‘हमारा अनुसंधान सिनगैस का उत्पादन करने के लिए एक लागत प्रभावी और वाणिज्यिक तौर पर अधिक व्यवहारिक प्रक्रिया के विकास पर केंद्रित है। इस गैस को आसानी से स्टोर और स्थानांतरित किया जा सकता है और गैसोलिन में तब्दील किया जा सकता है।’ शर्मा आईआईटी, गांधी नगर में प्रतिष्ठित रामानुजन फेलोशिप प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि विकसित देशों के मुकाबले भारत में सिनगैस उत्पादन पर बहुत अधिक अनुसंधान नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:22 PM
विवाहिता को भगाने के आरोप में पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

वाराणसी। वाराणसी कैंट स्टेशन के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र मिश्र के खिलाफ चोलापुर पुलिस ने एक विवाहिता को भगाने के आरोप में कल देर रात रिपोर्ट दर्ज की है । आईजी जोन जी.एल. मीना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है । रिपोर्ट में एक मुर्गी फार्म संचालक अविनाश के खिलाफ भी आरोप लगाये गये हैं । पुलिस सूत्रों ने बताया कि केराकत (जौनपुर) निवासी विवाहिता के भाई ने आईजी (जोन) से मिलकर आरोप लगाया कि बहन के मोबाइल पर इंस्पेक्टर का नंबर आया था, जिसे बहन ने 20 दिसम्बर को ससुराल से भागने के पहले कमरे में छोड़ दिया था । इसके अलावा मुर्गी फार्म संचालक का नंबर भी है । इसी आधार पर उसे शक हुआ है कि दोनों ने बहन को बहला फुसला कर गलत इरादे से गायब कर दिया । विवाहिता के भाई ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर की नीयत ठीक नहीं है । विवाह पूर्व भी उसकी बहन एक बार भाग गयी थी तो कैंट जीआरपी ने उसे नारी संरक्षण गृह में भेज दिया था । उसी मामले में इंस्पेक्टर ने भाई को जीआरपी थाने में बुलाकर बहन का नंबर लिया था । सूत्रों की मानें तो मोबाइल नंबर के जरिये इंस्पेक्टर ने विवाहिता के ससुराल का पता जान लिया और मामा बनकर घर पहुंचने लगा था ।

Dark Saint Alaick
24-12-2012, 09:22 PM
घने कोहरे से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज घने कोहरे से 50 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। हवाईअड्डे पर घना कोहरा छाए रहने के कारण करीब 35 विमानों की उड़ान में देरी हुयी और 15 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय विमान को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया। कल देर रात से ही रनवे दृश्यता घटने लगी और सुबह में सामान्य दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गयी जिससे तड़के विमानों की उड़ान में देरी हुयी। मुख्य रनवे (28-11) कोहरे के दिनों में सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल होता है: पर सामान्य दृश्यता शून्य थी जबकि रनवे दृश्यता 75 मीटर रह गयी थी। तीसरे रनवे के अंतिम छोर पर एक समय दृश्यता घटकर शून्य पर पहुंच गयी। कोहरे के कारण तीसरे रनवे से परिचालन बाधित हुआ। मौसम विभाग ने क्रिसमस तक कैट-तीन बी कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है। कोहरे के कारण कल 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुयी थी।