PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 [63] 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 12:55 AM
एड्स के विदेशी मरीजों की संख्या में वृद्धि से चीन परेशान

बीजिंग। चीन में एचआईवी-एड्स का मुफ्त इलाज कराने के लिए आने वाले विदेशियों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि इस मुद्दे पर स्पष्ट नीतियों का अभाव स्थानीय आबादी के इलाज पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। राष्ट्रीय एड्स केंद्र और यौन संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के अनुसार, इस साल अगस्त तक चीन में 8,366 विदेशी एचआईवी-एड्स मरीजों का इलाज होने की खबर है। इनमें से एचआईवी-एड्स के 200 विदेशी मुफ्त एंटीवायरल थैरेपी ले रहे हैं। राष्ट्रीय एड्स केंद्र के निदेशक वू जुनयू ने कहा कि बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान के कारण चीन में बड़ी संख्या में विदेशी मरीज आ रहे हैं और ठहरते हैं, लेकिन हमारे पास कोई स्पष्ट नीति नहीं है। चीनी नागरिकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, खास कर सीमित राशि के साथ। वू ने कहा कि एचआईवी-एड्स के ज्यादातर विदेशी मरीज युन्नान, गुआंगदोंग, शनदोंग और फुजियन प्रांत के साथ-साथ बीजिंग में भी रह रहे हैं। राष्ट्रीय एड्स केंद्र के इलाज और देखभाल प्रकोष्ठ की उप निदेशक झाओ यान ने कहा कि मुफ्त इलाज की सुविधा केवल चीनी नागरिकों के लिए ही है और विदेशियों को अपवाद मामलों में यह सुविधा दी जाती है। मुफ्त इलाज करा रहे 60 फीसदी से अधिक विदेशी मरीज महिलाएं हैं। इन महिलाओं में से कई तो यहां लंबे समय से रह रही हैं। कुछ ने स्थानीय लोगों से विवाह कर लिया और उनके बच्चे भी हैं। कई विदेशी महिलाओं ने तो दुल्हन के रूप में सीमा पार की। कुछ महिलाएं जब यहां आई थीं तो उन्हें पहले से ही एचआईवी का संक्रमण था जबकि कुछ को एचआईवी-एड्स का संक्रमण उनके चीनी पतियों से हुआ। यान ने कहा कि रुकने की कानूनी अनुमति और विवाह प्रमाणपत्र के बिना भी हम इन लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं क्योंकि ऐसा न करने पर ये लोग मर सकते हैं और इनके परिवार बेसहारा हो जाएंगे। युन्नान में वर्ष 2009 से विदेशियों का मुफ्त इलाज शुरू हुआ था। 1989 में यहां नशीली दवाओं का सेवन करने वालों में सबसे पहले एचआईवी का प्रसार हुआ और प्रशासन ने 5,500 से अधिक विदेशियों के इससे पीड़ित होने की खबर दी। इनमें से ज्यादातर लोग म्यामां के थे। यह संख्या बढ़ रही है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 12:55 AM
पाकिस्तान में 20 हजार आपत्तिजनक वेबसाइटें प्रतिबंधित

लाहौर। पाकिस्तानी प्रशासन ने इस्लाम विरोधी फिल्म ‘इनोसेंस आफ मुस्लिम्स’ जैसी आपत्तिजनक सामग्री दिखाने वाली यू ट्यूब समेत करीब 20 हजार वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि हमने इंटरनेट पर ईशनिंदात्मक फिल्म के सामने आने के बाद 20 हजार आपत्तिजनक वेबसाइटों और ब्लॉग्स पर रोक लगा दी है। हम इस सम्बंध में कड़ाई से अदालत के आदेशों का पालन कर रहे हैं। वह लाहौर में एक सत्र अदालत का जिक्र कर रहे थे जिसने इंटरनेट से इस्लाम विरोधी फिल्म के फुटेज पर रोक लगाने में प्राधिकरण के विफल रहने के लिए संगठन के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। अधिकारी ने बताया कि पीटीए ने न केवल इस्लाम विरोधी फिल्म दिखाने वाली वेबसाइट को प्रतिबंधित कर दिया है, बल्कि आपत्तिजनक सामग्री वाली अन्य हजारों वेबसाइटों पर भी रोक लगा दी गई है। इस्लाम विरोधी फिल्म को लेकर पाकिस्तान में पिछले दिनों हुए प्रदर्शनों ने हिंसात्मक रूप ले लिया था, जिसके चलते 23 लोगों की मौत हो गई थी और अरबों रुपए मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई थी। यू ट्यूब से निकट भविष्य में प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना नहीं है। इस अधिकारी ने बताया कि जब तक यू ट्यूब ईशनिंदा वाली फिल्म नहीं हटाती, तब तक उस पर प्रतिबंध जारी रहेगा। पाकिस्तान प्रतिबंध हटाने का कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहता, क्योंकि लोग इस फिल्म को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि यू ट्यूब इस्लाम विरोधी फिल्म पर रोक नहीं लगाने के अपने फैसले पर कायम रहती है तो प्रतिबंध अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। इस कदम से पाकिस्तान में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:00 AM
मैक्सिको के तट पर 6.0 तीव्रता का भूकंप

वाशिंगटन। मैक्सिको में प्रशांत महासागर के तट पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण की खबर में कहा गया है कि बीती रात 11 बज कर करीब 26 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र मैक्सिको के तोपोलोबाम्पो शहर से 73 किमी उत्तर पश्चिम में कैलिफोर्निया की खाड़ी में था। इस भूकंप की गणना अमेरिकी भूकंप विशेषज्ञों द्वारा प्रयुक्त ‘ओपन एंडेड मेमेन्ट मैग्नीट्यूड’ स्केल से की गई।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:01 AM
कबायलियों की आपसी प्रतिद्वन्द्विता की वजह से रैली में हुई गोलीबारी

इस्लामाबाद। स्थानीय कबायलियों के दो गुटों की प्रतिद्वन्द्विता की वजह से पीपीपी की रैली में गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक पत्रकार सहित सात लोगों की जान चली गई थी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने सिंध प्रांत के खैरपुर में एक रैली आयोजित की थी जिसे सांसद नफीसा शाह सम्बोधित करने वाली थीं, लेकिन कुछ बंदूकधारियों ने रैली पर गोली चला दी। डीआईजी अमीर शेख ने बताया कि जनवारी कबायलियों के दो गुटों में दुश्मनी की वजह से यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, कुछ बंदूकधारियों की पहचान हो गई है। गवाहों ने बताया कि सारदोरो जनवारी गांव में हुई इस गोलीबारी में एक पत्रकार और पीपीपी के छह कार्यकर्ताओंकी मौत हो गई। घटना में तीन पत्रकार, स्थानीय निकाय के एक अधिकारी सहित दस लोग घायल हुए हैं। सिंध के मुख्यमंत्री कैम अली शाह की पुत्री नफीसा शाह ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था और राजनीतिक कारणों से किया गया था। हमले के बाद खैरपुर और आसपास तनाव फैल गया। दुकानें और बाजार बंद हो गए। शाह को गोलीबारी में कोई चोट नहीं आई। वह संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली की सदस्य और खैरपुर जिले की पूर्व मेयर हैं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:01 AM
एमी बेरा का समर्थन करेंगे बिल क्लिंटन

वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक एमी बेरा का समर्थन करेंगे। क्लिंटन के समर्थन के बाद कैलिफोर्निया में बेरा की चुनावी संभावनाओं को बल मिला है। बेरा (45) सहित प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव मैदान में उतरे चार डेमोक्रेट प्रत्याशियों का भी क्लिंटन समर्थन करेंगे। बेरा कैलिफोर्निया के सातवें कांग्रेसनल जिले से चुनाव लड़ रहे हैं जिसे राजनीतिक विशेषज्ञ देश के सर्वाधिक प्रतिस्पर्द्धात्मक जिले में से एक मानते हैं। करीब 50 साल पहले बेरा के अभिभावक अमेरिका आ गए थे। क्षेत्र के सबसे बड़े अखबार सेक्रामेन्टो बी ने पिछले सप्ताह बेरा का समर्थन किया था और कहा था कि बेरा में ऐसी कई खूबियां हैं जो उन्हें एक योग्य प्रतिनिधि बनाती हैं। चुने जाने पर बेरा प्रतिनिधि सभा में दलीप सिंह सौंद और बॉबी जिंदल के बाद पहुंचे तीसरे भारतीय अमेरिकी होंगे। बेरा के अलावा कांग्रेस के लिए चार अन्य भारतीय अमेरिकी भी मैदान में हैं। ये क्रमश: न्यूजर्सी से उपेन्द्र चिवुकुला, कैलिफोर्निया से रंजीत ‘रिक्की’ गिल, पेन्सिलवेनिया से डॉ. मनन त्रिवेदी और मिशिगन से डॉ. सैयद ताज हैं। इनमें से गिल को छोड़ कर सभी डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:02 AM
ब्रिटेन के ब्रेडफोर्ड शहर की गलियों में घूम रहा है शेर

लंदन। ब्रिटेन के बेडफोर्ड शहर के रिहायशी इलाकों में एक शेर घूम रहा है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली एसेक्स पुलिस ने इन गर्मियों में एक जंगली शेर के लापता होने की खबरों के बाद इलाके में पूरी खोजबीन की थी, लेकिन अब फिर कुछ लोगों ने शहर के रिहायशी इलाकों में शेर देखने का दावा किया है। ऐसा दावा करने वाली एक महिला ने कहा कि जो मैंने देखा उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। जब मैं अपने दो कुत्तों को घुमा रही थी तो मैंने उस शेर को देखा। मैंने उसे केवल चार फीट की दूरी से देखा है। वह शिकार की तैयारी में था। मेरे कुत्ते डर के मारे कांप रहे थे। वह कोई पालतू बिल्ली नहीं थी, निस्संदेह वह जंगली जानवर था। मुझे पता है कि मैंने क्या देखा और उसने भी मुझे देखा। इस महिला के शेर को देखने के दावे के बाद एक दूसरी महिला शेरोन अंडरवुड ने कहा कि असगार्ड के आसपास ड्राइविंग के दौरान कई सप्ताह पहले उसने भी शेर को देखा था। अंडरवुड ने कहा कि जब मैंने उसे देखा तो वह एक खूंट के जैसा दिख रहा था और पूरी तरह से स्थिर था उसकी स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह शिकार की तैयारी में हो। वह सामान्य आकार की बिल्ली से काफी ज्यादा बड़ा था। निश्चित रूप से मैं फिर उस जगह ड्राइव पर कभी नहीं जाऊंगी। दूसरी ओर बेडफोर्ड पुलिस ने शहर में शेर देखे जाने के दावों का खंडन किया है। इससे पहले अगस्त में सैंट ओस्थि में कारवान पार्क के निकट शेर देखे जाने के दावे के बाद एसेक्स पुलिस द्वारा की गई खोजबीन से शहर में अफरातफरी फैल गई थी।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:02 AM
तीन वर्षीय लड़की का शव बरामद, बलात्कार और हत्या की आशंका

संभलपुर (ओड़िशा)। ओड़िशा के संभलपुर जिले में एक तीन वर्षीय आदिवासी लड़की का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार लड़की से कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है। प्रभारी निरीक्षक निर्मल चंद्र मोहपात्रा ने कहा कि थेलकुली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बुधियापल्ली की इस लड़की का शव गांव वालों की मदद से कल बरामद हुआ। तीन दिन पहले तालाबिरा के निकट स्थित जंगल में यह लड़की गुम हो गई थी। यह लड़की एक गाय चराने वाले परिवार की बेटी थी। पीड़िता और उसका साढे चार साल का भाई घर पर ही मौजूद थे। तभी उसी गांव के खेदू मुंडा ने पीड़िता के भाई को पास की दुकान से चॉकलेट लाने के लिए भेजा। शाम में घर लौटने पर जब लड़की के माता पिता ने लड़की को घर पर नहीं पाया तो उन्होंने अपने बेटे के खुलासे के आधार पर अपनी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में खोजी कुत्तों और गांववालों की मदद से जंगल में खोजबीन कर रही थी। उन्होंने बताया कि बुर्ला में वीएसएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बलात्कार और हत्या का लगता है। मोहपात्रा ने बताया कि मामले में आरोपी मुंडा इस घटना के बाद फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:02 AM
इसरो जासूसी मामले में नरसिम्हा राव शामिल थे-कांग्रेस विधायक

तिरुवनंतपुरम। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरन के पुत्र तथा कांग्रेस विधायक के मुरलीधरन ने आरोप लगाया है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन.इसरो के जासूसी मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव शामिल थे। मुरलीधरन ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से अनुरोध किया कि वह इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो.सीबीआई द्वारा दोषी पाये गए अधिकारियों क ेखिलाफ कार्रवाई करें। समारोह में वैज्ञानिक एस नाम्बी नारायणन भी शामिल थे। श्री नारायणन पर भी मामले में शामिल होने के आरोप हैं। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि उनके पिता को भी पूर्व प्रधानमंत्री ने इस मामले में फंसाया था।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:04 AM
कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को चुनाव में उतारा
हिमाचल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए शिमला ग्रामीण से तथा विद्या स्टोक्स को योग से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने सोमवार को यहां विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। इनमें मेजर विजय सिंह मनकोटिया का भी नाम शामिल है जो कुछ समय पहले पार्टी छोड़कर चले गए थे। उन्हें शाहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस आमतौर पर किसी सांसद को विधानसभा चुनाव में नहीं उतारती, लेकिन उसने वीरभद्र सिंह के मामले में ढील देते हुए उन्हें चार नवम्बर को होने वाले चुनाव में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। चुराह (सु) से सुरेन्द्र भारद्वाज, भरमौर (सु) से ठाकुर सिंह भरमौरी, चंबा से पवन नायर, डलहौजी से आशा कुमारी, भट्टियाट से कुलदीप सिंह पठाानिया, नूरपुर से अजय महाजन, इंदौरा (सु) कमल किशोर, फतेहपुर-सुजान सिंह पठानिया, जवाली से नीरज भारती, देहरा से राजिंदर सिंह रैना, जसवां से प्रागपुर निखिल राजौर, ज्वालामुखी से संजय रतन, जयसिंह पुर (सु) से यादविंदर गोमा, सुलाह से जगजीवन पाल, नगरौटा से जी. एम. बालि, कांगडा से सुरेंदर कुमार, शाहपुर से मेजर विजय सिंह मनकोटिया, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, पालमपुर से बृज बिहारी लाल बुटाली, बैजनाथ (सु) से किशोरी लाल, लाहौल से स्पीति रवि ठाकुर, मनाली से भुवनेश्वर गौड, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, बनजार से करन सिंह, अन्नी (सु) से ईश्वर दास, करसोंग (सु) से खूब राम, सुंदर नगर से सोहन लाल, नाचन (सु) से टेक चंद डोगरा, सेराज से तारा ठाकुर, दारांग से कौल सिंह ठाकुर, जोगिंदर नगर से सुरेंदर पाल ठाकुर, धरमपुर से चंद्र शेखर, मंडी से अनिल शर्मा, बाल्ह (सु) से प्रकाश चौधरी।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:04 AM
प्रधानमंत्री ने कावेरी मुद्दे पर कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं से चर्चा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को यहां तमिलनाडु के साथ कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा, श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे रेल राज्य मंत्री के. एच. मुनियप्पा और जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने प्रधानमंत्री से उनके साउथ ब्लाक स्थित कार्यालय में मुलाकात की। करीब एक घंटे की इस मुलाकात के बाद खड़गे ने बताया कि हमने उनसे इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान का अनुरोध किया है। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें एक सुविचारित निर्णय लेना है। स्थिति बहुत ही गंभीर है, इसलिए हमने उनसे स्थिति को सुलझाने का आग्रह किया है। खड़गे ने बताया कि नेताओं ने प्रधानमंत्री को कर्नाटक और खासतौर पर बेंगलूरु, मांड्या, हासन और मैसूर में पेयजल की स्थिति और साथ ही जल संकट का सामना कर रही खड़ी फसलों की स्थिति से अवगत कराया। तमिलनाडु के हितों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘हरेक’ के हित को देखना है। केन्द्र का एक दल इन दोनों राज्यों के दौरे पर है। यह दल सीएमसी को अपनी रिपोर्ट देगा। पंद्रह अक्टूबर के बाद कर्नाटक द्वारा जारी किए जाने वाले जल की मात्रा के बारे में तय करने के लिए इसकी बैठक 11 अक्टूबर को होगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कावेरी नदी प्राधिकरण ने हाल में कर्नाटक को 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु को रोजाना नौ हजार क्यूजेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया था।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:05 AM
भाजपा सांसद मिले प्रधानमंत्री से

नई दिल्ली। कनार्टक के 16 भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात करके तमिलनाडु को जल जारी करने के आदेश को वापस लिए जाने की मांगी की। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि इस जलाशय का जल स्तर लगातार घट रहा है, जबकि पानी की मांग बढ़ रही है। उनका राज्य पानी की कमी तथा सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने बताया कि कर्नाटक को बेंगलूरु, मैसूर और अन्य शहरों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए 30 टीएमसी फुट जल की आवश्यकता है। हमें फसलों की सिंचाई और पेय जल के लिए 120 टीएमसी फुट पानी की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:05 AM
शेट्टार ने की कृष्णा से मुलाकात

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने प्रदेश के नेताओं की कावेरी नदी प्राधिकरण के फैसले की समीक्षा की मांग के बीच केंद्रीय मंत्री एस. एम. कृष्णा से मुलाकात की। प्राधिकरण ने कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने को कहा है। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जल विवाद के मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा आज प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाए जाने के मद्देनजर शेट्टार और कृष्णा के बीच मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विदेश मंत्री कर्नाटक के मांड्या जिले के कृष्णा कावेरी नदी क्षेत्र से आते हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले प्राधिकरण द्वारा लिए गए फैसले की समीक्षा की मांग करते हुए प्रदेश के भाजपा सांसद अलग से भी प्रधानमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने पिछले माह कर्नाटक को निर्देश दिया था कि वह रोजाना के आधार पर 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पड़ोसी राज्य के लिए नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़े।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:05 AM
पुरी मंदिर से पत्थर गिरा, पुजारी घायल

पुरी। 12वीं शताब्दी के प्रसिद्ध श्रीजगन्नाथ पुरी मंदिर के बाहरी ढांचे से एक 15 किलोग्राम का पत्थर टूटकर गिर गया, जिससे पुजारी घायल हो गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के उप अधीक्षक जे. के. पटनायक ने बताया कि बाहरी ढांचे से कल रात यह पत्थर टूटकर गिरा। हालांकि मंदिर में किसी तरह का निर्माण अथवा मरम्मत का काम नहीं चल रहा है। मंदिर प्रशासन के उप निरीक्षक बक्शी रामचंद्र प्रतिहारी ने बताया कि गिरने से पत्थर टुकड़े-टुकड़े हो गया और उसका एक टुकड़ा मंदिर के पुजारी देबी प्रसाद पांडा के सिर पर लगा। उस समय वह कुछ श्रद्धालुओं को देवी देवताओं के दर्शन करा रहे थे। पुजारी को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। प्रतिहारी ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा के बाद पुजारी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पटनायक और एएसआई के अन्य अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। भगवान कृष्ण के इस मंदिर के संरक्षण और रखरखाव की जिम्मेदारी एएसआई पर है। वैष्णव संप्रदाय को मानने वाले श्रद्धालुओं में इस मंदिर की खूब मान्यता है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:06 AM
अब सचिन, धोनी के लिए सेना के पास फुर्सत नहीं : ब्राउन

हिंडन एयरबेस। वायु सेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने कहा है कि ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के सुखोई लड़ाकू विमान में उड़ान के लिए अब वायु सेना के पास फुर्सत नहीं है। एक समय था जब सचिन और धोनी की सुखोई में उड़ान के लिए वायु सेना ने समय मांगा था, लेकिन इन दोनों क्रिकेटरों ने फुर्सत न होने की बात कह दी थी। आज स्थिति उलटते हुए वायु सेना ने उनसे किनारा कर लिया। वायु सेना दिवस के 80वें स्थापना दिवस पर एयरचीफ मार्शल ब्राउन ने कहा कि हम उन्हें उड़ा नहीं पाएंगे। हम बहुत व्यस्त हैं। मशहूर हस्तियों को मानद रैंक दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो सचिन ग्रुप कैप्टन हैं। भविष्य के बारे में अभी हमने कुछ तय नहीं किया है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि एरोबेटिक टीम का नए सिरे से गठन किया जा रहा है और अब यह टीम हॉक विमानों के साथ नया नाम लेकर लौटेगी। उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) में भी सुरक्षा सम्बंधी कुछ संशोधान किए जा रहे हैं और सारंग टीम अगले साल लौट आएगी। हिंडन एयरबेस देश के युवाओं को वायुसेना की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से सितम्बर 2010 में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख पीवी नाईक ने सचिन को ग्रुप कैप्टन के मानद रैंक से नवाजा था और पिछले साल एक दिवसीय विश्वकप जीतने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने एयर हाउस में बुलाकर सम्मानित भी किया था। इन दोनों को सुखोई की सवारी कराने की भी घोषणा की गई थी। वायुसेना के एक शीर्षस्थ अधिकारी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन का ओहदा लेने के बाद सचिन ने वायुसेना की ओर मुड़कर भी नहीं देखा। दो साल हो गए हैं, हमारा तो सचिन से कोई सरोकार नहीं हुआ। अब ऐसे में किसी को भविष्य में मानद रैंक देने का औचित्य ही क्या है। हाल ही में वायुसेना ने लंदन ओलंपिक में बैडमिंटन का कांस्य पदक जीतने वाली देश की नायिका सायना नेहवाल को आंध्र प्रदेश में डुंडीगल एयरफोर्स प्रशिक्षण अकादमी में बुलाया था और सूर्य किरण के करतबी विमान किरण में उनकी उड़ान हुई थी। सुखोई विमान में देश के पूर्व राष्टñपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और प्रतिभा देवी सिंह पाटिल तथा रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू उड़ान भर चुके हैं।
वायु सेना ने उड़ाया 80 साल पुराना विमान :
भारतीय वायु सेना ने अपने 80वें स्थापना दिवस पर सोमवार को अपना अस्सी साल पुराना प्रशिक्षण विमान ‘टाइगर मोथ’ उड़ाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तितली जैसे पंखों वाला यह पीला विमान उड़न खटोले की तरह हिंडन के आकाश पर लहराया और उसे देखकर वायु सेना के पितामह कहलाने वाले मार्शल आफ दि एयरफोर्स अर्जन सिंह भी गदगद हो गए, जिन्होंने कभी यह विमान खुद उड़ाया था। अपने इतिहास को संजोने के मकसद से वायु सेना ने 23 साल बाद इस विमान की उड़ान का आयोजन किया। इसके लिए टाइगर मोथ को ब्रिटेन में उन्नत कराया गया और पिछले 5 अक्टूबर को ही इस विमान के लिए उड़ान प्रमाण पत्र मिला। वायु सेना बेसब्री से इस प्रमाणपत्र का इंतजार कर रही थी। इस विमान की ऐतिहासिक उड़ान से पहले हिंडन में वायु सेना ने अपने अग्रिम पंक्ति के सभी प्रमुख विमानों को आकाश में उतारकर हवाई ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया। इनमें सुखोई, जगुआर, मिराज 2000 और मिग-2 बाइसन एवं मिग-29 की उड़ानें शामिल थीं। इस बार सूर्य किरण टीम हिस्सा नहीं ले पाई, लेकिन टाइगर मोथ ने उनकी भरपाई कर दी।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:07 AM
श्रीलंकाई सैनिकों को जारी रहेगा प्रशिक्षण
न्यायालय ने केंद्र को प्रशिक्षण बंद करने के आदेश देने से किया इन्कार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को श्रीलंकाई सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण देने से रोकने का निर्देश देने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि यह सरकार का नीतिगत मामला है और वह इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। न्यायाधीश आफताब आलम की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस सम्बंध में दाखिल याचिका को स्वीकार करने से ही इन्कार कर दिया। याचिका में केंद्र को यह निर्देश दिए जाने की अपील की गई थी कि देश में श्रीलंकाई सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण नहीं दिया जाए। पीठ ने याचिका को खारिज कर दिया। याचिका एन. राजा रमन ने दाखिल की थी। कुछ राजनेताओं समेत जनता द्वारा भारत में श्रीलंकाई सैनिकों को प्रशिक्षण का विरोध किए जाने के बाद रमन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। याचिका में आरोप लगाया गया था कि कर्नाटक में भारतीय नौसेना के एक अड्डे पर इस समय श्रीलंकाई सेना के नौ सैनिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:08 AM
अब तक सिर्फ 17 क्लीनिकल परीक्षणों का हुआ निरीक्षण

नई दिल्ली। देश में क्लिनिकल परीक्षणों को मंजूरी और उन पर नियंत्रण रखने वाले केंद्रीय औषध मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) ने वर्ष 2007 से जुलाई 2012 तक क्लीनिकल परीक्षण के सिर्फ 17 मामलों का निरीक्षण किया है। भारत के दवा महानियंत्रक कार्यालय (डीसीजीआई) ने सूचना का अधिकार कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में खुद इस बात को माना है। साथ ही डीसीजीआई कार्यालय ने यह भी माना है कि इन निरीक्षणों के दौरान उन लोगों से कोई बातचीत नहीं की गई जिन पर ये ट्रायल किए गए। इंदौर के डॉ. आनंद राय ने आरटीआई के तहत डीसीजीआई कार्यालय से यह पूछा था कि वर्ष 2007 से जून 2012 तक देश भर में हुए सैकड़ों क्लिनिकल परीक्षणों में से कितने मामलों का निरीक्षण किया गया। इसके जवाब में डीसीजीआई कार्यालय ने बताया कि इस अवधि में देश भर में सिर्फ 17 क्लिनिकल परीक्षणों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सामान्य निरीक्षण के साथ वैसे मामले भी शामिल थे, जहां अनियमितता के आरोप लगाए गए थे। कार्यालय ने यह भी माना है कि इन निरीक्षणों के दौरान वैसे किसी भी व्यक्ति से बातचीत नहीं की गई, जिनके ऊपर ये क्लिनिकल परीक्षण किए गए थे। स्वास्थ्य क्षेत्र की जानीमानी पत्रिका ‘लैंसेट’ के अनुसार वर्ष 2005 से 2010 के दौरान डीसीजीआई ने 2,282 क्लिनिकल परीक्षणों को मंजूरी दी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से देश में अबतक हुए कुल क्लिनिकल परीक्षणों के बारे में जानकारी मांगे जाने पर कोई आंकड़ा नहीं मिल पाया। उच्चतम न्यायालय ने गैर सरकारी संगठन स्वास्थ्य अधिकार मंच की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सोमवार को केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब-तलब किया है। न्यायालय ने चार मुद्दों पर जवाब-तलब किया है जो हैं, जनवरी 2005 से 30 जून 2012 के बीच क्लीनिकल परीक्षण के लिए केंद्र सरकार को मिले कुल आवेदनों की संख्या, क्लीनिकल परीक्षणों से हुई मौतों की संख्या, इन मौतों की प्रकृति और परीक्षणों के गंभीर दुष्प्रभावों की संख्या एवं उनकी प्रकृति। स्वास्थ्य अधिकार मंच के आशीष जाटव ने बताया कि सरकार की क्लीनिकल परीक्षणों पर सरकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण ऐसे परीक्षणों के पीड़ित लोगों को अबतक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है और ऐसे मामलों के नियमित निरीक्षण की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:08 AM
पारगमन उन्मुखी विकास के विकल्प पर विचार कर रही सरकार

नई दिल्ली। भारत में शहरी नियोजन की बदतर स्थिति पर चिंता जताते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सरकार लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए उससे जुड़े विकास के विकल्प पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2007 में किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक सिर्फ दिल्ली में लाखों की आबादी अनधिकृत कॉलोनियों में रह रही है। ये आबादी 1600 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों में रह रही है। मंत्री ने बेहतर नियोजन के लिए पारगमन उन्मुखी विकास के विकल्प पर जोर देते हुए कहा कि हम पारगमन उन्मुखी विकास पर विचार कर रहे हैं, जहां शहर के तमाम इलाकों में बड़ी चौड़ी सड़कें हों, बीच में एक मेट्रो हो, ताकि लोग मेट्रो में आ-जा सकें, उनका मनोरंजन हो। वह मेट्रो से घर वापस लौट सकें। ‘रॉयल इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड सर्वेयर्स’ की ओर से आयोजित एक सम्मेलन के दौरान कमलनाथ ने कहा कि जब भारत की राजधानी के अनियोजित इलाकों में लाखों लोग रह रहे हैं तो अनधिकृत और पूरी तरह अनियोजित इलाकों के बारे में तो भूल ही जाइए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हम इस विरासत से कैसे निपटेंगे? भारत में हमारे यहां सबसे कम फ्लोर एरिया रेशो (एफएआर) है जो कि एशियाई मानकों के हिसाब से भी काफी कम है। आधारभूत ढांचों के मद्देनजर इसकी समीक्षा की जरूरत है और ऐसे स्थान की जरूरत है जहां इसमें इजाफा किया जा सके।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:40 AM
वाघा पर पाक किशोर को उपहार देकर विदा किया

फरीदकोट (पंजाब) ! एक बॉलीवुड स्टार से मिलने के लिए अवैध रूप से भारत-पाक सीमा पार करके भारत में दाखिल हुए एक किशोर को आज जिला प्रशासन ने वाघा सीमा पर उपहार देकर विदा किया। अधिकारियों ने बताया कि जिला और सत्र जज एवं किशोर बोर्ड के अध्यक्ष की देखरेख में चौदह वर्षीय काशिफ अली को वाघा सीमा पर ले जाया गया। उप अधीक्षक रवि भगत ने कहा, ‘‘उसे बाघा सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों के हवाले कर दिया गया।’’ इस मौके पर भगत ने काशिफ को कुछ किताबें और ट्रैक सूट उपहार में दिए। पाकिस्तान के ओकारा जिले में पीर हयात गांव का निवासी यह किशोर पिछले साल सितंबर में फाजिल्का की कसूर सीमा से भारत में अवैध रूप से दाखिल हो गया था। उसे सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया था। भगत ने कहा, ‘‘उसे बिना कागजातों के पकड़ा गया और छह महीने की कैद की सजा दी गई। 28 सितंबर के दिन अधिकारियों और पाकिस्तान से आए उसके रिश्तेदारों ने उसे अमृतसर जेल में पहचान लिया।’’ एक कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग से संपर्क करके उसे काशिफ की वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा। आयोग ने काशिफ का मामला पाकिस्तान उच्च न्यायालय में भेज दिया। काशिफ के जीजा शाहबाज अहमद ने कहा कि काशिफ अजय देवगन को बहुत पसंद करता था और उससे मिलना चाहता था।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:40 AM
आपसी व्यापार बढ़ाने की अमेरिकी इच्छा का भारतीय प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

वाशिंगटन। व्यापार एवं निवेश में वृद्धि के जरिए द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय आयातकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत के साथ व्यवसाय के अवसर बढ़ाने की अमेरिका की इच्छा का स्वागत किया है। अमेरिका भारत आयातक परिषद (यूएसआईआईसी) के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने अध्यक्ष मिलन जताकिया के नेतृत्व में पिछले सप्ताह अमेरिका में अपना पहला व्यापारिक अभियान पूरा किया। इस अभियान के तहत वे अमेरिकी अधिकारियों और वाशिंगटन, न्यूयॉर्क व मैरीलैंड के उद्यमियों से मिले। अमेरिकी विदेश व्यावसायिक सेवा के महानिदेशक चार्ल्स फोर्ड और मिलन जताकिया ने इस सम्बंध में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। अमेरिकी सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए यूएसआईआईसी के संस्थापक निदेशकों मिलन जताकिया, एमजे राय और सौरभ सोनावाला ने कहा कि अमेरिका में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से वे काफी प्रभावित और उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ व्यापार बढ़ाकर दोनों देशों के द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूती देने की अमेरिकी इच्छा का स्वागत करते हैं। वस्तु, सेवा और तकनीक के क्षेत्र में अमेरिका और भारत के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, गृह व रक्षा विभाग और अमेरिकी एग्जिम बैंक में मौजूद भारतीय प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल ने अपने अनुभवों के आधार पर कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने अमेरिकी सरकार की ओर से दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक बाधाओं को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों को भी समझा।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:41 AM
चप्पल, जूते, पत्थर के बाद अब नीतीश पर फेंकी कुर्सी
जदयू का एक नेता गंभीर रूप से घायल

नवादा। अधिकार यात्रा के क्रम में नवादा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में कुछ असंतुष्ट युवाओं ने मंगलवार को फिर हंगामा करते हुए कुर्सी फेंकी, जिससे जदयू का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया। मुख्यमंत्री की नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में सभा के दौरान कथित तौर पर नवादा जिले में भ्रष्टाचार और कुशासन से परेशान युवकों ने अपने आक्रोश का इजहार करते हुए कुर्सियां तोड़कर फेंकी और मैदान में खाली स्थान की ओर चप्पल फेंकी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुर्सी के लोहे का एक टुकड़ा सिर में लगने से जदयू के नरहट प्रखंड के महासचिव बसंत राजवंशी को सिर में गंभीर चोट आई है और चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। राजवंशी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में बीते दिनों आक्रोशित लोगों ने बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, बेगूसराय और खगड़िया में प्रदर्शन किया था। चप्पल-जूते फेंके थे और काले झंडे दिखाए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री की सभाओं के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सख्ती से जांच की जा रही है। नवादा के पुलिस अधीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर किसी प्रकार की जानकारी होने से इन्कार किया।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:41 AM
दुनिया को गांधी के संदेशों पर अमल करना चाहिए : बान

बैंकाक। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने महात्मा गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया को उनके संदेशों पर अमल करना चाहिए और धर्मों एवं समुदायों के बीच समझ बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर संयुक्त राष्ट्र ईएससीएपी की कार्यकारी सचिव नौलीन हेजर ने बान का संदेश पढ़ते हुए विश्व के सभी समुदायों से आह्वान किया कि अहिंसा एवं शांतिपूर्ण दुनिया बनाने के लिए मिलकर काम करें। इस अवसर पर भारतीय दूतावास ने लघु फिल्म ‘ए फोर्स मोस्ट पावरफुल’ का प्रदर्शन किया जिसमें रंगभेद की नीति से लड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका में काले लोगों द्वारा 1985 में अपनाई गई गांधी की अहिंसा का चित्रण किया गया है। समारोह में राजदूत, राजनयिक और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। थाईलैंड में भारत के राजदूत अनिल वाधवा ने संयुक्त राष्ट्र परिसर में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वाधवा ने कहा कि दुनिया के देशों में आज जब पहले की तुलना में ज्यादा संघर्ष, हिंसा और आतंकवाद का खतरा है, तो उनके संदेश काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:47 AM
जापानी कलाकार ने निहोनगा शैली में बापू को चित्रित किया

नई दिल्ली। भारत-जापान सम्बंधों के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लगाई गई एक प्रदर्शनी में जापानी कलाकार कोयोको हतानाका ने निहोनगा शैली में नमक सत्याग्रह के दौरान महात्मा गांधी को अपने अनुयायियों का नेतृत्व करते हुए चित्रित किया है। प्रदर्शनी में यह उनका सबसे बड़ा चित्र है। निहोनगा एक प्राचीन जापानी ललित कला शैली है। इसमें विभिन्न पत्थरों और प्राकृतिक सामान से रंग बनाए जाते हैं और आज के कृत्रिम रासायनिक रंगों का प्रयोग नहीं किया जाता है। हतानाका ने कहा कि दुनियाभर में लोगों के चित्रण का तरीका बदल रहा है। आजकल प्राकृतिक सामान का कम से कम प्रयोग हो रहा है। इसके बजाय तैयार पेंट एवं रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पत्थरों और पृथ्वी (मिट्टी) से बने खूबसूरत विविधतापूर्ण रंग प्रकृति के उत्पाद हैं और उनके पास बताने की अपनी ही कहानियां हैं। मैं परत डालने में विश्वास नहीं करता। मेरा मानना है कि कलाकृतियों में किसी छाया के बिना प्रकृति का नजारा झलकना चाहिए। इसीलिए यह जरूरी है कि प्रकृति की सुंदरता को पकड़ने के लिए जीवंत छटाओं को पैदा करने के मकसद से संवेदनशील तकनीक का इस्तेमाल किया जाए। वह भारतीय चित्रकला तकनीकों से भी काफी प्रभावित हुए हैं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:48 AM
सरकार कर रही है सभी को मुनासिब दर पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास : मनमोहन
पांच साल में सभी को 24 घंटे बिजली पहुंचाने का लक्ष्य किया तय, प्रधानमंत्री ने ‘बिजली की उपलब्धता’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रत्येक व्यक्ति तक सस्ती ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करने की चुनौती को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार ने अगले पांच साल में सभी घरों को दिन-रात मुनासिब दर पर बिजली देने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है। ‘बिजली की उपलब्धता’ विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. सिंह ने कहा कि हमारे समक्ष प्रत्येक व्यक्ति तक मुनासिब दर पर सुनिश्चित तरीके से बिजली पहुंचाना बड़ी चुनौती है। ऊर्जा की पहुंच नहीं होने से लाखों लोग बुनियादी न्यूनतम जीवन स्तर से वंचित हैं। यह समस्या खासकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों में ज्यादा गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार ने ‘अगले पांच साल में सभी घरों को किफायती दर पर बिजली सुलभ कराने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में योजना प्रक्रिया में हमने तीव्र विकास, असमानता दूर करने तथा आर्थिक विकास को अधिक समावेशी बनाने के लिए ऊर्जा सेवाओं की पहुंच को महत्वपूर्ण तत्व माना है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्र्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत हमारा देश के सभी 600,000 गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। हमारे प्रयासों से 100,000 से अधिक गांवों में हाल के वर्षों में बिजली पहुंचाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक घरों को स्वच्छ रसोई ईंधन उपलब्ध कराने का हमारा लक्ष्य है। यह बड़ा कार्य है, लेकिन यह असंभव नहीं है। हमें इसे प्राथमिक आधार पर करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गांवों में रसोई गैस सिलेंडर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है। 19 करोड़ ग्रामीण घरों में से आज करीब 12 प्रतिशत रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। अक्षय ऊर्जा की अहमियत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत शुरू किया गया जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत 2022 तक ग्रिड से जुड़े 20,000 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि 2022 तक 2 करोड़ ग्रामीण परिवार सौर ऊर्जा से घरों को रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा 2017 तक अक्षय ऊर्जा से 55 गीगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य है। फिलहाल कुल बिजली उत्पादन में अक्षय ऊर्जा का योगदान 12 प्रतिशत है। शोध पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी तक ऊर्जा पहुंचाने के लिए अनुसंधान संस्थान की जरूरत है। साथ ही उपयुक्त राष्ट्रीय और स्थानीय प्रणाली, नीति के साथ उपयुक्त सब्सिडी एवं वित्तीय व्यवस्था की आवश्यकता है। इन समस्याओं से निपटने के लिए सौभाग्य से प्रौद्योगिकी हमारे पास है। इन प्रौद्योगिकी को वैश्विक सार्वजनिक वस्तु के रूप में देखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर गरीब तबकों तक बिजली पहुंचाना एक चुनौती है और यह सभी देशों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा उद्योग के बीच विकासशील देशों में प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा पहुंच के मामले में बौद्धिक संपदा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिससे एक तरफ प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिले और साथ ही विकासशील देशों के लिए वह किफायती दर पर उपलब्ध हो।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:49 AM
कैग पक्षपात रहित जानकारी देने वाली संस्था : राय

नई दिल्ली। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) विनोद राय ने कहा है कि उनका संगठन सरकार का विरोधी या केवल सरकार में दोष निकालने वाला निकाय नहीं है, बल्कि बिना भय या पक्षपात के सरकार को ईमानदारी के साथ वस्तुनिष्ठ जानकारी देने वाली संस्था है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ मंगलवार को यहां महालेखाकारों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रॉय ने कहा कि लेखापरीक्षक कोई वैरी नहीं है और न ही यह मात्र दोष निकालने वाली व्यवस्था है। हम अपने आप को भय और पक्षपात से मुक्त होकर सरकार को वस्तुनिष्ठ और संतुलित सुझाव देने वाला संगठन मानते हैं। कैग राय की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उसकी कोयला ब्लॉक आवंटन और 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन रिपोर्ट पर सरकार ने उसकी आलोचना की है। चिदंबरम ने अपने इसी सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि सरकार कैग के साथ मिल कर काम करना चाहती है और दोनों के बीच वैर की धारणा को खत्म करना चाहती है। उन्होंने माना कि ‘कुछ गूढ़कारणों’ से हाल में सार्वजनिक चर्चाओं में और कैग के बीच विरोध भाव ‘अनुगूंज’ सुनाई दी। राय ने कहा कि हम एक क्षण के लिए भी यह नहीं सोचते हैं कि हमारा यह काम है कि हम सरकार को यह कहें कि सरकार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं। हम अपनी लेखापरीक्षा रिपोर्ट के जरिए सरकार को यह बताते हैं कि सरकारी विभागों ने जो लक्ष्य रखे थे, क्या वे लक्ष्य हासिल किए जा सके। कैग ने कहा कि सरकारी लेखापरीक्षा के जो भी मानदंड तय हैं कैग उन्हीं का अनुसार करता है। ये मानदंड कैग ने नहीं, बल्कि खुद सरकार ने तय किए हैं। यदि सरकार कोई नीति बनाती है तो हम देखते हैं कि क्या उस नीति को अमल में लाया गया। सरकार नियम बनाती है, हम देखते हैं कि नियमों का पालन हुआ है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:49 AM
भारतीय वैज्ञानिक ने खोजा भीमकाय ब्लैकहोल

लंदन। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नया विशालकाय ब्लैक होल खोजा है। भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मांडा बनर्जी के नेतृत्व में इस दल ने लगातार बढ़ रहे ब्लैक होल को ढूंढा है। इससे पहले ब्लैक होल ढूंढने में दिक्कत इसलिए होती थी, क्योंकि वह धूल के गुबार में छिपे रहते थे। नए अनुसंधान में इन्फ्रारेड किरणों के इस्तेमाल से पता चला कि ब्लैक होल आकाश गंगा के साथ अपने प्रभाव से विकिरण उत्सर्जित रहे हैं। इस अनुसंधान को रॉयल एस्ट्रोनोमिकल सोसाइटी के जर्नल में प्रकाशित किया गया है। यह ब्लैक होल धरती से इतना दूर है कि प्रकाश को वहां से धरती तक पहुंचने में 11 अरब साल लगते हैं। इसका वजन सूर्य के वजन से 10 अरब गुना अधिक है। यही वजन इसे अब तक का सबसे भीमकाय ब्लैक होल बनाता है। अनुसंधान में यह भी सामने आया है कि ब्रह्मांड में ऐसे 400 और ब्लैक होल मौजूद हो सकते हैं। इस अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले डॉ. मांडा बनर्जी ने कहा कि इस अनुसंधान के परिणामों से भीमकाय ब्लैक होल के अध्ययन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इससे पता चलता है कि अभी भी कई ब्लैक होल हमारी आंखों से ओझल हैं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:51 AM
टक्कर मारने वाली कार बेचने का मामला
सलमान का अनुरोध अदालत ने किया खारिज

मुंबई। हिन्दी फिल्म अभिनेता सलमान खान के उस अनुरोध को एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर कार बेचने की अनुमति मांगी थी। वर्ष 2002 में इसी कार को चलाते समय अभिनेता टक्कर मार कर भाग गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत ने सलमान की अर्जी को खारिज कर दिया क्योंकि मामले में कार एक साक्ष्य है और मुकदमा अभी पूरा नहीं हुआ है। इस साल मार्च में सलमान ने बांद्रा मेट्रोपोलिटन अदालत में एक अर्जी दाखिल कर अपनी कार बेचने की अनुमति मांगी थी क्योंकि उसे अब इस कार की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि सलमान की यही कार 28 सितंबर, 2002 की रात उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा की एक बेकरी में घुस गई थी। कार की टक्कर से फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की जान चली गई और चार अन्य घायल हो गए। अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। बहरहाल, अभिनेता इस बात पर कायम है कि वह महज एक दुर्घटना है और किसी को मारने का उसका इरादा नहीं है। बंबई उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी थी कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304 दूसरा भाग (गैर इरादतन हत्या) इस मामले में लागू नहीं होता तथा अभिनेता के खिलाफ भादंसं की धारा 304 ए (तेज एवं लापरवाह ढंग से वाहन चलाना) तथा अन्य संबद्ध धाराओं के तहत मामला चलाया जाना चाहिए। अदालत ने सलमान के खिलाफ भादंसं की धाराओं 304 ए, 279 (तेज गति से वाहन चलाना), 337 (मामूली चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना) और 427 (लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है। इस वर्ष के शुरू में पुलिस ने एक बार फिर इस बात की अनुमति मांगी थी कि सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के गंभीर आरोपों के तहत मामला चलाया जाना चाहिए। यह अर्जी विचाराधीन है। इस मामले की सुनवाई 2005 में शुरू हुई थी और अभियोजन ने 11 गवाहों से जिरह की है। अभिनेता के पुलिस अंगरक्षक रवीन्द्र पाटिल एवं रामाश्रय पाण्डेय ने बाद में अपना बयान बदल लिया।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:51 AM
सिंध में प्रांतीय मंत्री के घर पर हमला

इस्लामाबाद। अज्ञात हमलावरों ने सिंध में एक मंत्री के घर पर ग्रेनेड से हमला किया जबकि पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत में सत्तारूढ़ पीपीपी के दो वरिष्ठ नेताओं के घरों के बाहर विस्फोटक पदार्थ लगाए। मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने मंगलवार सुबह शिकारपुर में आगा सिराज दुर्रानी के आवास पर ग्रेनेड फेंका। विस्फोट में घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सिंध में स्थानीय सरकार के मंत्री दुर्रानी और उनका परिवार हमले के वक्त घर पर नहीं था। इसके बाद पुलिस को मीरपुर खास में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद हयात तालपुर और लरकाना में सिंध के कानून मंत्री अय्याज सूमरो के घर के बाहर विस्फोटक पदार्थ मिले। बम निरोधक दस्ते ने उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया। एक अन्य घटना में अज्ञात लोगों ने हैदराबाद में पीपीपी के सांसद इमदाद पिताफी के आवास पर कम तीव्रता वाला बम फेंका। किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। एक रैली में एक बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले में पीपीपी के छह कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार के मारे जाने के दो दिन बाद यह घटना हुई है। सिंध प्रांत के खैरपुर में सांसद नफीसा शाह रैली को सम्बोधित कर रही थीं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:52 AM
13 लड़कियों के एवज में सुलझा विवाद, पाक सुप्रीम कोर्ट ने की कार्रवाई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कथित तौर पर एक सांसद की अध्यक्षता में आयोजित एक कबायली परिषद ने दो कबीलों के बीच विवाद के हल के लिए विवाह में 13 अवयस्क लड़कियों की अदला-बदली का फैसला किया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कबायली परिषद या जिरगा की अध्यक्षता सांसद मीर तारिक मसूरी ने पिछले माह बलूचिस्तान के डेरा बुगती जिले में की। इस जिरगा में विवादास्पद वानी परंपरा के तहत दो कबायली समूहों के बीच विवाद के हल के लिए चार साल से 16 साल की 13 लड़कियों को देने का फैसला किया गया। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में मामलों की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की, प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस घटना पर स्वत:संज्ञान लिया और अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। पीठ ने मसूरी और जिरगा के अन्य सदस्यों को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया। यह विवाद एक कबायली गुट के एक सदस्य की दूसरे कबायली गुट द्वारा हत्या किए जाने को लेकर उठा। परिषद ने विवाद में शामिल लोगों पर तीस लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। बहरहाल, बलूचिस्तान असेंबली के सदस्य मसूरी ने किसी परिषद की अध्यक्षता के आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि डेरा बुगती में ऐसी कोई जिरगा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन सप्ताह से डेरा बुगती से बाहर थे। डेरा बुगती के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि चार साल से 16 साल की उम्र की लड़कियों की विवाद सुलझाने के लिए अदला-बदली हुई। वानी एक विवादास्पद परंपरा है जिसमें कबीलों के बीच विवादों के हल के लिए शादी में अवयस्क लड़कियां दी जाती हैं। यह परंपरा हालांकि गैरकानूनी है, लेकिन पश्चिमोत्तर और दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में यह चल रही है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:52 AM
भारत-पाक के बीच फिर हुआ शब्दयुद्ध

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे पर बहस के एक हफ्ते बाद भारत और पाकिस्तान इस मुद्दे पर फिर से शब्दयुद्ध में उलझ गए। संयुक्त राष्ट्र में इस्लामाबाद द्वारा ‘अप्रासंगिक जिक्र’ के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। स्पेशल पॉलीटिकल एवं डिकॉलोनाइजेशन कमेटी की यहां हुई आम बहस के दौरान पाकिस्तान के स्थाई उपप्रतिनिधि रजा बशीर तरार ने कहा कि जम्मू कश्मीर विवाद के समाधान के बगैर संयुक्त राष्ट्र का गैर उपनिवेशवाद का एजेंडा अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान को प्रतिबद्ध है जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो, खासकर जम्मू कश्मीर के लोगों को। भारत की ओर से इसका जवाब देते हुए भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ तरीके से फिर से जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाया है जो भारत का अभिन्न हिस्सा है। गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से इस अवांछनीय टिप्पणी को हम पूरी तरह से खारिज करते हैं जिसमें जम्मू कश्मीर का जिक्र है। यह टिप्पणी इस समिति के संदर्भ से इतर है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को मूलभूत अधिकार प्रदान करता है। जम्मू कश्मीर के लोग अपनी स्वतंत्र इच्छा का इजहार करते हैं, शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भागीदारी करते हैं और वे ऐसा लगातार कर रहे हैं। इसके जवाब में तरार ने कहा कि भारतीय प्रतिनिधि ने ‘अधिकार क्षेत्र से बाहर की टिप्पणी’ की है कि जम्मू कश्मीर का विवाद गैर उपनिवेशवाद पर चर्चा के लिए अप्रासंगिक है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:56 AM
शिवकुमार शर्मा सहित 11 को अकादमी फेलोशिप

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17776&stc=1&d=1349816153

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संतूरवादक शिवकुमार शर्मा एवं सरोदवादक अमजद अली खान सहित 11 लोगों को संगीत नाटक अकादमी की फेलोशिप से सम्मानित किया। संगीत, नृत्य एवं रंगमंच क्षेत्र की कुल 11 प्रतिष्ठित शख्सियतों को साल 2011 के लिए अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया है। इन 11 लोगों में खान और शर्मा के अलावा बांसुरी वादक हरी प्रसाद चौरसिया भी शामिल हैं। व्यस्त होने की वजह से चौरसिया इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके। इसके अलावा जाने-माने फिल्म एवं टीवी अभिनेता विक्रम गोखले सहित 36 प्रतिष्ठित शख्सियतों और कलाकारों को संगीत नाटक अवार्ड से सम्मानित किया गया। अकादमी फेलोशिप से नवाजे गए लोगों को तीन लाख रुपए की धनराशि, एक अंगवस्त्रम और एक ताम्रपत्र प्रदान किया गया, जबकि संगीत नाटक अवार्ड से सम्मानित लोगों को एक लाख रुपए, एक अंगवस्त्रम और एक ताम्रपत्र प्रदान दिया गया। रंगमंच की जानी-मानी शख्सियत और दिल्ली में त्रिवेणी कला संगम की स्थापना करने वाली सुंदरी कृष्णलाल श्रीधरणी एवं निदेशक और नाटककार अलखनंदन को मरणोपरांत अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुंदरी और अलखनंदन के परिजनों ने पुरस्कार वितरण समारोह के समापन के बाद उनकी ओर से अवार्ड हासिल किए। दोनों का निधन इस साल की शुरुआत में हो गया था। अवार्ड के लिए चुने जाने के बाद दोनों का निधन हुआ था। अवार्ड हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति 91 साल के केरल के संगीतकार टी. अच्युता मराड़ थे, जिन्होंने व्हील चेयर पर आकर सम्मान ग्रहण किया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी उन्हें सम्मानित करने के लिए मंच से नीचे उतर कर आए। अवार्ड पाने वालों में सबसे कम उम्र की शख्सियत 48 साल की भरतनाट्यम नृत्यांगना नटराज थीं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:56 AM
चुने व्यक्ति तक सीधे सब्सिडी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी: मनमोहन

नई दिल्ली। सब्सिडी के दुरुपयोग से चिंतित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी जिसमें सहायता सीधे गरीब वर्ग के उन लोगों को ही मिले जिनके लिए वह तय की गई हो। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार की महत्वकांक्षी योजना विशिष्ट पहचान संख्या का उपयोग कर शुरूआत की गई है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा सीआईआई द्वारा सभी तक ऊर्जा पहुंच पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में सिंह ने कहा कि हमने देश के हर नागरिक को विशिष्ट पहचान संख्या देने के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है जिससे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लक्षित समूह को सब्सिडी दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पायलट योजना के तहत कर्नाटक के मैसूर जिले में घर में उपलब्ध परिवार के सदस्य की बायोमीट्रिक पहचान के जरिए 27,000 सब्सिडीयुक्त सिलेंडर की आपूर्ति की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले चरण में सरकार ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही है जिससे लक्षित लोगों को सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:56 AM
सुलह प्रक्रिया में सऊदी अरब की भूमिका पर चर्चा करेंगे हिना, रसूल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और उनके अफगान समकक्ष जालमई रसूल के बीच रियाद में होने जा रही मुलाकात में अफगानिस्तान में सुलह सहमति की प्रक्रिया में सऊदी अरब की संभावित भूमिका पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। यह बैठक सऊदी अधिकारियों और तालिबान तथा पूर्व अफगान राष्ट्रपति गुलबुद्दीन हिकमतयार की अगुवाई वाली पार्टी हिज्ब ए इस्लामी के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के संदर्भ में होगी। एक अफगान राजनयिक ने इस्लामाबाद में बताया कि पाकिस्तानी और अफगान विदेश मंत्री त्रिपक्षीय वार्ता के लिए शायद इस साल एक साथ सऊदी अरब जाएं। राजनयिक ने बताया कि खार से बातचीत करने के लिए रसूल जल्द ही इस्लामाबाद आएंगे। उनके एजेंडा में रियाद दौरे की योजना शीर्ष पर है। पहले सऊदी अरब तब तक अफगान शांति प्रक्रिया में शामिल होने का इच्छुक नहीं था जब तक तालिबान अलकायदा से अलग नहीं हो जाता। अब यह देश अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संयुक्त अनुरोध पर शांति प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए सैद्धांतिक तौर पर राजी हो गया है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:57 AM
अधिकारी की मौत का बदला लेने के लिए सैनिकों ने 30 लोगों को मारा

अबूजा। नाइजीरिया में एक विस्फोट में अपने एक अधिकारी की मौत के बाद सैनिकों द्वारा की गई बदले की कार्रवाई में 30 लोग मारे गए। संदेह है कि अधिकारी की जान लेने वाला आईईडी विस्फोट इस्लामी संगठन बोको हरम ने किया। सेना की संयुक्त टास्क फोर्स बोरनो राज्य की राजधानी मैदुगिरी में गश्त कर रही थी कि उसी समय उसके वाहन के पास एक आईईडी विफस्फोट हुआ। इसमें एक लेफ्टिनेंट की मौत हो गई और सात जवान घायल हो गए। इसके बाद मैदुगिरी विश्वविद्यालय और टीचिंग अस्पताल की ओर जाने वाले व्यस्ततम मार्ग पर सैनिकों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सैनिकों द्वारा घरों में आग लगाए जाने के कारण कुछ लोग उसमें फंस गए और जल कर मर गए। गुस्से से भरे सैनिकों ने कम से कम 50 से अधिक वाहनों में आग लगा दी। राज्य के डिप्टी गवर्नर जन्नाह उमर मुस्तफा ने 30 लोगों के मारे जाने और 100 घरों एवं दुकानों को जलाए जाने की मीडिया के सामने पुष्टि की है। डिप्टी गवर्नर ने बताया कि गवर्नर भारत और अन्य देशों की यात्रा पर गए हुए हैं। उन्होंने कहा कि बोको हरम के सदस्यों को शांति के लिए अपने हथियार डाल देने चाहिए।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:58 AM
एक सप्ताह में नए दिशा निर्देश अधिसूचित किए जाएं: उच्चतम न्यायालय
बाघ अभयारण्यों में पर्यटन गतिविधियों का मामला

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार को एक सप्ताह के भीतर बाघ संरक्षण के सम्बंध में नए दिशा निर्देश अधिसूचित करने की अनुमति देने के साथ ही संकेत दिया कि देश में बाघ अभयारण्यों में सभी पर्यटन गतिविधियों पर पाबंदी लगाने के 24 जुलाई के आदेश में सुधार किया जा सकता है। न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की खंडपीठ ने इसके साथ ही स्प्ष्ट किया कि नए दिशा निर्देशों से असंतुष्ट राज्य सरकारें न्यायालय में इसे चुनौती देने के लिए स्वतंत्र होंगी। न्यायाधीशों ने इस मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर के लिए स्थगित करते हुए कहा कि हम न तो किसी दिशा निर्देश को वैध ठहरा सकते हैं और न ही किसी दिशा निर्देश को संविधान के खिलाफ घोषित कर सकते हैं। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल इन्दिरा जयसिंह ने न्यायालय में कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा तैयार किए जा रहे इन दिशा निर्देशों को तत्काल अधिसूचित कर दिया जाएगा। शीर्ष अदालत ने 24 जुलाई को बाघ अभयारण्यों के सघन इलाकों में हर तरह की पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। न्यायालय ने 29 अगस्त को इस प्रतिबंध की अवधि 27 सितंबर तक बढ़ा दी थी, लेकिन ऐसा करते हुए न्यायालय ने संकेत दिया था कि नियंत्रित पर्यटक गतिविधियों की अनुमति देने के खिलाफ नहीं है, बशर्ते केन्द्र देश में बाघों की तेजी से घट रही आबादी के संरक्षण के लिए दिशा निर्देशों में उचित बदलाव करे। इसके बाद केन्द्र सरकार ने 26 सितंबर को राज्य सरकारों के लिए नए दिशा निर्देश तैयार करके न्यायालय में पेश किए थे। इन दिशा निर्देशों में सरकार ने कहा था कि बाघों की आबादी के संरक्षण के लिए नई पर्यटन संरचनाओं का सृजन किया जाएगा। केन्द्र ने कहा था कि इसके तहत नियंत्रित और कम प्रभाव वाली पर्यटक गतिविधियों के लिए बाघों के पर्यावास के सघन इलाके में अधिकतम 20 फीसदी क्षेत्र का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। दिशा निर्देशों के अनुसार, सघन बाघ पर्यावास क्षेत्रों के भीतर स्थित स्थाई पर्यटक सुविधाओं को चरण बद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इन सुविधाओं का इस्तेमाल इस समय वन्यजीव पर्यटन के लिए किया जा रहा है। इसी तरह हर तरह के वन्यजीवों से आगंतुकों को कम से कम 20 मीटर की दूरी पर रखने और उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं देकर आकर्षित करने पर प्रतिबंधित लगाने के उपाय भी दिशा निर्देशों में शामिल हैं। वन्यजीव संरक्षण कानून 1972 के तहत वर्तमान नियमों और दिशा निर्देशों के अंतर्गत राज्यों को अपने अधिकार क्षेत्र के दायरे में बाघ अभयारण्यों के सघन और मध्यवर्ती क्षेत्रों की सूची अधिसूचित करनी होगी। मध्यवर्ती क्षेत्र बाघ अभयारण्यों के किनारे से दस किलोमीटर तक की दूरी का इलाका होता है। इस समय एक अनुमान के अनुसार देश में बाघों की आबादी 1700 से अधिक है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:58 AM
पश्चिम एशिया में नाकामियों पर रोमनी ने की ओबामा की आलोचना

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने पश्चिम एशिया से जुड़े खतरों से निपटने में नाकामियों को लेकर मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को आड़े हाथ लिया। रोमनी ने यह कहते हुए ओबामा पर निशाना साधा कि मौजूदा राष्ट्रपति में नेतृत्व की कमी की वजह से पश्चिम एशिया का क्षेत्र पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक बन गया है। उन्होंने कहा कि ओबामा ने चार साल पहले जब राष्ट्रपति पद संभाला था तो पश्चिम एशिया का क्षेत्र उस वक्त ज्यादा महफूज था, लेकिन अब यह कहीं ज्यादा खतरनाक बन चुका है। अमेरिकी विदेश नीति को पारंपरिक भूमिका में बहाल करने का वादा करते हुए रोमनी ने कहा कि बदकिस्मती से इस राष्ट्रपति की नीतियांं विश्व नेतृत्व के हमारे बेहतरीन उदाहरणों के बराबर नहीं रही हैं और पश्चिम एशिया से ज्यादा स्पष्ट तो ये कहीं भी नहीं हैं। वर्जीनिया मिलिटरी इंस्टीट्यूट में विदेश नीति पर अपने अहम भाषण में रोमनी ने कहा कि राष्ट्रपति को यह कहना बहुत पसंद आता है कि जंग का ज्वार नरम पड़ रहा है। मैं किसी और की तरह ही उन पर यकीन करने का ख्वाहिशमंद हूं, लेकिन आज जब हम पश्चिम एशिया की ओर देखते हैं, जहां ईरान परमाणु हथियार की क्षमता हासिल करने के काफी करीब है, जहां सीरिया में संघर्ष के कारण क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होने का खतरा है, जहां चरमपंथियों का कहर जारी है, जहां संभवत: अल कायदा आतंकवादियों ने एक अमेरिकी राजदूत एवं तीन अन्य लोगों को मार डाला, तो इनसे स्पष्ट है कि क्षेत्र में संघर्ष का जोखिम उस वक्त से कहीं ज्यादा है जब राष्ट्रपति ने पदभार संभाला था। रोमनी ने पश्चिम एशिया में हालिया विरोध-प्रदर्शनों एवं हिंसा का हवाला देते हुए इसराइल के साथ अमेरिका के सम्बंधों का भी जिक्र किया।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:59 AM
बहस के बाद ओबामा पर रोमनी को मिली बढ़त

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए पिछले सप्ताह हुई बहस के दौरान रिपब्लिकन प्रत्याशी मिट रोमनी के जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर बढ़त हासिल कर ली है। ताजा जारी एक चुनावी सर्वेक्षण के अनुसार, रोमनी ने ओबामा पर चार प्रतिशत की बढ़त हासिल कर ली है। गैलप के चुनावी सर्वेक्षण में बताया गया है कि बहस के बाद पहले तीन दिन के दौरान पंजीकृत मतदाता ओबामा से दूर जाते दिखे। गैलप ने बताया कि बहस से पहले की तुलना में यह चुनावी मुकाबला अब और प्रतिस्पर्धी हो गया है। सर्वेक्षण में बताया गया है कि बहस को देखने वाले लोगों का मानना है कि रोमनी, ओबामा से बेहतर साबित हो सकते हैं। रोमनी को जहां 72 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया, वहीं ओबामा को बहस के दौरान 20 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। रिपब्लिकन रोमनी को विजेता मानने पर एकमत हैं। यहां तक कि डेमोक्रेटों ने भी रोमनी को ओबामा से बेहतर माना है। यह प्रतिशत 49 बनाम 39 का है। सर्वेक्षण में गैलप ने रोमनी को 52 प्रतिशत अंक देकर विजेता माना है। इससे पूर्व 1992 में बिल क्लिंटन और जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश के बीच में 42 अंक का सबसे बड़ा अंतर था। रोमनी का बहस में प्रदर्शन इस नजरिए से भी उल्लेखनीय है कि बहस पर नजर रखने वालों ने वर्ष 2008 में हुई बहस के दौरान ओबामा को सभी तीनों बहस के दौरान जॉन मैक्केन से बेहतर माना था।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 01:59 AM
नए कार्यकाल में शावेज के सामने हैं नई चुनौतियां

कराकास (वेनेजुएला)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज अपने चुनाव प्रचार के दौरान जन सहायता कार्यक्रमों को और भी सशक्त बनाने का वादा कर दोबारा सत्ता में तो आ गए, लेकिन चौथे कार्यकाल की शुरुआत में उनके सामने कड़ी चुनौतियां हैं। शावेज के सामने सबसे मुश्किल हालात हैं। अब उनके सामने सरकारी अभियानों के विस्तार के लिए आर्थिक सीमाएं हैं। आने वाले सालों में 2.9 करोड़ लोगों के इस देश को एक आर्थिक ‘टाइम बम’ निष्क्रिय करना होगा। इस लातिन अमेरिकी देश में मुद्रास्फीति की दर सबसे अधिक है और मुद्रा कमजोर होती जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में शावेज को कड़े आर्थिक फैसले लेने होंंगे। इसमें मुद्रा का अवमूल्यन भी शामिल है। मियामी स्थित फ्लोरिडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एडवर्डो गमारा ने बताया कि उन्हें कुछ पूंजीवादी कदम उठाने होंगे जिसमें महंगाई को कम करना भी शमिल है। उन्होंने कहा कि सामाजिक मुद्दों में निवेश करना अच्छा है पर उन्हें कुछ ऐसा भी करना होगा जिससे अर्थव्यवस्था और भी मजबूत बन सके। शावेज को 11 प्रतिशत अधिक मतों से जीत मिली। यह उनके जीवन की सबसे कम अंतराल की जीत है। 2006 में हुए चुनावों में वह इससे दोगुने अंतर से जीते थे।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:14 AM
सोनिया ने बलात्कार पीड़िता के परिजनों को दी सांत्वना, खाप की मांग खारिज

जींद (हरियाणा) ! हरियाणा में बलात्कार की शिकार एक दलित किशोरी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की वकालत की लेकिन उन्होंने खाप पंचायत की लड़कियों की विवाह योग्य आयु को घटाकर 16 साल किए जाने की मांग को खारिज कर दिया। पीड़ित किशोरी के घर पहुंची सोनिया गांधी ने कहा कि ऐसे ‘‘जघन्य’’अपराध को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए । किशोरी ने शनिवार को इस जिले में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का शिकार होने के बाद आत्मदाह कर लिया था। एक महीने में हरियाणा में बलात्कार की यह 13वीं घटना है । सोनिया गांधी ने जींद जिले के नरवाना कस्बे के सच्चा खेड़ा गांव में संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘‘मैं इस तरह की घटनाओं की भरपूर निंदा करती हूं । दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। ’’ इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए किशोरियों की विवाह योग्य आयु को 18 साल से घटाकर 16 साल किए जाने संबंधी खाप पंचायत के नेता के सुझाव पर किए गए सवाल पर उन्होंने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है । एक स्वतंत्र न्यायपालिका है कानून केवल न्यायपालिका के हाथों में है, किसी और के नहीं।’’ सुबह करीब दस बजे पहुंचने के बाद सोनिया गांधी ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। पीड़िता की मां राजकली ने बताया, ‘‘उनसे मिलने के बाद मैं रो पड़ी । सोनिया गांधी ने मुझे गले से लगा लिया और कहा कि मेरी बेटी उसकी भी बच्ची है और वह सुनिश्चित करेगी कि न्याय हो ।’’ 16 वर्षीय पीड़िता के परिवार में उसके पिता बलराज, दादा रामचंद्र, दादी धनपति , दो भाई मिंटू और साहिल तथा चार बहने भी हैं । पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद हरियाणा में हाल में इस प्रकार के मामलों की बढती संख्या के बारे में पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने कहा कि इस प्रकार के अपराध केवल राज्य में ही नहीं हो रहे हैं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी हो रहे हैं और वे निंदनीय हैं । बलात्कार पीड़ित किशोरी ने शनिवार को अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली थी और मरने से पूर्व मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में उसने कहा था कि वह यह अतिवादी कदम बलात्कार के बाद उठा रही है । घटना के बाद पीड़िता की मां ने धमकी दी थी कि यदि न्याय नहीं किया गया तो वह भी आत्महत्या कर लेगी। सोनिया गांधी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी थे जो शनिवार को घटना के बाद पहली बार पीड़िता के परिजनों से मिले । इस दौरान केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, हरियाणा के मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला और सिरसा से कांग्रेस सांसद अशोक तंवर भी मौजूद थे ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:14 AM
सोनिया के दौरे से बलात्कार पीड़ितों के नहीं भरेंगे जख्म : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस शासित हरियाणा में कथित तौर पर महिलाओं, खासकर दलित महिलाओं के लगातार उत्पीड़न से जो जख्म लगे हैं वे संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दौरा करने से दूर नहीं होंगे, बल्कि इसके लिए वहां के मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुडा को इस्तीफा देना होगा। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां आरोप लगाया, हरियाणा में लगातार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई होने की बजाए पीड़ित महिलाओं पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे वे आत्महत्या करने को बाध्य हो रही हैं। इस बात पर उन्होंने हैरानी जताई कि सोनिया गांधी हुडा सरकार का बचाव क्यों कर रही हैं। उन्होंने जानना चाहा कि ऐसी सरकार को बचाने के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष के क्या हित हैं। उन्होंने कहा कि लगभग हर रोज हो रही बलात्कार की घटनाएं दर्शाती हैं कि हरियाणा सरकार महिलाओं और विशेषत: दलित महिलाओं की रक्षा करने में पूरी तरह असफल है। ‘‘ऐसे में हुडा को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि संविधान के अंतर्गत केन्द्र सरकार इस मामले में हुडा सरकार से पूछताछ करे और दोषियों को दंडित करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रशासन पंगु हो गया है और वह महिलाओं की सुरक्षा में विफल रहा है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:15 AM
हरियाणा में बलात्कार के दो और मामले दर्ज

चंडीगढ। हरियाणा के पानीपत में एक नाबालिग लड़की का उसके एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसका बलात्कार किया, जबकि अंबाला में एक विधवा के साथ उसके एक परिचित द्वारा यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आज बताया कि 30 वर्षीय विधवा के दिवंगत पति का एक परिचित उसे एक भूखंड दिखाने के लिए अंबाला लेकर गया था, जहां उसे जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। उसके अचेत होने के बाद आरोपी ने उसका बलात्कार किया और इस घटना की वीडियो भी बना ली। उसने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो उसे गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। हालांकि, वह पुलिस के पास गई और इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया। बहरहाल, आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। वहीं, एक अन्य घटना में 12 साल की एक लड़की से उसके दूर के एक रिश्तेदार ने पांच अक्तूबर को पानीपत में बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच जारी है। इस बीच, विपक्षी इंडियन नेशनल लोक दल की महिला कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में एकत्र होकर इस तरह की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का कई स्थानों पर पुतला फूंका। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर बलात्कार की 14 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:16 AM
‘यंग इंडियन’ के जरिये फिर से शुरू हो सकता है ‘नेशनल हेराल्ड’

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा वर्ष 1938 में शुरू किये गये अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ को एक नयी कंपनी जल्द ही फिर से शुरू कर सकती है । इस कंपनी का नाम ‘यंग इंडियन’ होगा और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में इसे शुरू किया जायेगा । यंग इंडियन को 23 नवंबर, 2010 को निगमित किया गया था और कंपनी पंजीयक के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक उसने अपनी अंतिम एजीएम 15 मई, 2012 को आयोजित की थी । ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समाचार पत्र की पूर्व संपादक और वरिष्ठ पत्रकार सुमन दूबे को कंपनी की ओर से हस्ताक्षर के लिये प्राधिकृत किया गया है ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:16 AM
बांग्लादेशी युवकों को बहुत पसंद आया भारत

नई दिल्ली। बांग्लादेश से भारत की यात्रा पर 100 युवकों का प्रतिनिधिमंडल चार दिन के लिये आया है लेकिन उनका कहना है कि उन्हें भारत बहुत पसंद आया है और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिये दोनो देशों के युवाओं के बीच ऐसी और यात्रायें होनी चाहिये । युवा और खेल मंत्रालय के न्यौते पर आया बांग्लादेशी युवकों का प्रतिनिधिमंडल चाहता है कि दोनों देशों की सरकारें इस परंपरा को बरकरार रखें । इस प्रतिनिधिमंडल में मेडिसिन, पत्रकारिता और फिल्म सभी क्षेत्रों के युवा थे और यह यहां पर पिछले चार दिन से है । यह प्रतिनिधिमंडल कोलकाता और शांति निकेतन की यात्रा करेगा । प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और पेशे से डाक्टर मोहम्मद अशरफुज्जमां चाहते हैं कि भारत अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता बांग्लादेश के लोगों के साथ साझा करे ताकि वहां के लोग भी इससे लाभान्वित हो सकें ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:17 AM
पाक नागरिक की कार पर लाल बत्ती, उच्च न्यायालय ने मांगा ब्योरा

मुंबई ! बंबई उच्च न्यायालय ने यहां एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा अपनी निजी कार पर ‘लाल बत्ती’ का इस्तेमाल किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को इस कार का और सैयद वसीम उर रहमान शाह के खिलाफ दर्ज मामलों का सारा ब्योरा सौंपने का आज आदेश दिया। अदालत भांडुप स्थित ‘दरगाह हजरत ख्वाजा मनसुरूल’ द्वारा शाह और अन्य अधिकारियों के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि यह पाकिस्तानी नागरिक दरगाह भूमि को हथियाने की कोशिश कर रहा है जबकि इसके मामलों में इसकी भूमिका महज एक आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक तक सीमित है। न्यायमूर्ति एएस ओका और न्यायमूर्ति एसएस जाधव की एक खंड पीठ ने कहा कि पुलिस अधिकारी नियमित तौर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों तक के वाहनों की जांच करते हैं। आप इस व्यक्ति को कैसे छोड़ सकते हैं, जिसके खिलाफ मामले दर्ज हैं वह शहर में खुले आम घूम रहा है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजीव पाटिल और अजित कांजले ने दलील दी कि शाह ने भड़काउ भाषण दिए हैं और मजिस्ट्रेट की अदालत में एक निजी शिकायत दर्ज कराने के बाद उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पाटिल ने कार की तस्वीर पेश करते हुए कहा कि शाह के खिलाफ सांगली और मुंबई में यह और अन्य मामले दर्ज होने के बावजूद वह खुले आम घूम रहा है और वह भी ऐसी कार में जिस पर लाल बत्ती लगी है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:18 AM
केजरीवाल ने जोड़ा बिजली का तार, श्रमिक के खिलाफ शिकायत दर्ज

नई दिल्ली। बिजली वितरण कंपनी बीआरपीएल ने उस श्रमिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके घर पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह तार जोड़कर बिजली कनेक्शन बहाल किया था। बिजली बिल का भुगतान नहीं होने पर कंपनी ने इस श्रमिक की बिजली काटी थी। अधिकारियों ने कहा कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ने भारतीय बिजली कानून के प्रावधानों के तहत नेब सराय पुलिस थाने में दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी कालोनी के रहने वाले बन्ना राम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। केजरीवाल ने शनिवार को महंगे बिजली पानी बिलों के खिलाफ आंदोलन शुरू करते हुए बन्नाराम के घर के कटे कनेक्शन का तार जोड़कर बिजली बहाल की थी। भारतीय बिजली अधिनियम 2003 की धारा 138 (बिजली के तारों में अवैध तरीके से हस्तक्षेप करने) के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। इस धारा के अनुसार, अनधिकृत बिजली कनेक्शन दंडनीय अपराध है और इसमें तीन साल तक की सजा हो सकती है। राम ने दावा किया था कि उनका पिछले महीने 15 हजार रूपये का बिल आया और बिल का भुगतान नहीं होने पर कंपनी ने उनका कनेक्शन काट दिया।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:19 AM
वर्षा भोंसले ने जिस पिस्तौल से खुद को गोली मारी, पुलिस अब तक उसके मालिक का पता नहीं लगा पायी

मुम्बई ! गायिका आशा भोंसले की बेटी वर्षा ने जिस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की थी वह पिस्तौल किसकी थी इस बारे में पुलिस के उनके परिवार के कुछ सदस्यों और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद भी संशय बना हुआ है। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्षा ने खुद को बेल्जियन में बनी 0.6 कैलीबर की जिस पिस्तौल से गोली मारी थी, उसके मालिक का पता लगाने में हम प्रयासरत हैं।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम शीघ्र ही वर्षा की मां आशा भोंशले, मौसी लता मंगेशकर, भाई आनंद और पूर्व पति हेमंत केंकरे के बयान दर्ज करेंगे। लता मंगेशकर उसी भवन में रहती हैं जहां वर्षा रहती थीं। फिलहाल परिवार या दोस्तों में किसी ने नहीं कहा कि पिस्तौल उनकी है।’’ छप्पन वर्षीय वर्षा ने दक्षिण मुम्बई के पेडर रोड पर प्रभु कुंज में अपनी मां के फ्लैट में खुद को गोली मार ली थी। कल उनका शव सोफा पर मिला था। उनकी दूसरी मौसी उषा मंगेशकर, अन्य रिश्तेदार रचना साह, ड्राइवर विजय नकाशे, नौकरानी दीपाली माने के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार वर्षा पुणे के डाक्टरों से अवसाद का इलाज करवा रही थीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम डाक्टरों से तथा घर से उनके स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज जुटा रहे हैं। ’’ इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गोली लगने से मस्तिष्काघात और अत्यधिक रक्तस्राव से वर्षा की मौत हुई। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। उसने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आत्महत्या के सटीक समय का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। उसे इसमें किसी साजिश का संदेह नहीं है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:21 AM
साध्वी ऋतंभरा के पासपोर्ट मामले पर गौर नहीं करने से केंद्र से नाराज अदालत ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज इस बात पर कड़ी आपत्ति जतायी कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी ऋतंभरा के पासपोर्ट का सालभर के बजाय दस साल के लिए नवीनीकरण करने के मामले में व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर देने के उसके आदेश का केंद्र ने पालन नहीं किया। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने कहा, ‘‘कैसा नोटिस? मुझे तो आपके (विदेश मंत्रालय) खिलाफ अदालत की अवमानना का नोटिस जारी करना चाहिए। ’’ अदालत ने विदेश मंत्रालय और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय समेत अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया और कहा कि यदि 21 नवंबर तब उसके आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो उस दिन एक वरिष्ठ अधिकारी उनके समक्ष पेश हों। न्यायमूर्ति शकधर ने इससे पहले विदेश मंत्रालय से कहा था कि विहिप नेता को व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष रखने दिया जाये। विहिप नेता साध्वी ऋतंबरा चाहती हैं कि उन्हें एक साल की बजाय दस साल की अवधि का पासपोर्ट दिया जाये क्योंकि धार्मिक प्रवचन के सिलसिले में वह अक्सर विदेश जाती हैं। इस अर्जी का निबटारा करते हुए अदालत ने कहा था कि ऋतंबरा ने उनकी याचिका को प्रतिवेदन के रूप में लिया जाए तथा चार सप्ताह के अंदर युक्तिसंगत आदेश जारी किया जाए। ऋंतभरा ने आज नया आवेदन देकर अपनी याचिका बहाल करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अबतक उन्हें न तो अभी तक व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया है और न ही उनके आवेदन पर युक्तिसंगत आदेश ही दिया गया है। अदालत ने उनकी याचिका बहाल करने का उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया। विवादास्पद राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद ढांचा गिराने के मामले में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा अन्य के साथ अदालती कार्यवाही का सामना कर रही साध्वी ऋतंबरा ने कहा कि पासपोर्ट कानून के अनुसार किसी भी व्यक्ति को दस साल के लिए पासपोर्ट जारी किया जा सकता है और बाद में उतनी ही अवधि के लिए उसका नवीकरण भी किया जा सकता है। लेकिन प्रारंभ में वर्ष 1991 में उन्हें दस साल के लिए पासपोर्ट जारी करने वाले क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने तीन अगस्त, 2000 तथा मई, 2012 को केवल सालभर के लिए उनका पासपोर्ट नवीकृत किया। विदेश मंत्रालय ने यह कहते हुए अपने फैसले को सही ठहराया था कि आपराधिक मामले में उनकी संलिप्तता के कारण ही ऐसा किया गया। हालांकि ऋतंभरा का कहना है कि उन्हें बाबरी मस्जिद रामजन्म भूमि विवाद मामले में फंसाया गया है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:23 AM
फरीदाबाद में बलात्कार का एक और मामला

फरीदाबाद ! हरियाणा के जींद में नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले के बाद बीती रात फरीदाबाद में एक और बलात्कार की घटना से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये हैं । पुलिस अधीक्षक रमेश पाल ने बताया कि एक नौकरानी की शिकायत पर स्थानीय प्रवीण गुप्ता के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 21 स्थित एक मकान में में काम करने वाली 20 वर्षीय नौकरानी काफी समय से उक्त कोठी में साफ सफाई का काम करती थी । प्रतिदिन की भांति सोमवार रात को वह सारा काम निपटाकर घर जाने की तैयारी में थी, तभी कोठी के मालिक प्रवीण गुप्ता ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुराचार किया । घटना के बाद से प्रवीण गुप्ता मौके से फरार हो गया ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:24 AM
सनोफी ने पेश किया दोबारा इस्तेमाल होने वाला इनसुलिन पेन

मुंबई ! सनोफी इंडिया ने देश में विनिर्मित इनसुलिन पेन ‘आल स्टार’ पेश करने की आज घोषणा की। इस इनसुलिन पेन की खासियत यह है कि इसे दोबारा उपयोग किया जा सकता है। सनोफी इंडिया के प्रबंध निदेशक शैलेष अयंगार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने देश में निर्मित आल स्टार के नाम से इनसुलिन पेन पेश की है। इसकी कीमत 650 रुपये प्रति इकाई है। फ्रैंकफुर्त में सनोफी के स्वास्थ्य उपकरण का विकास करने वाले दल ने इसे भारतीय मरीजों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।’’ मधुमेह के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है। देश में 6.2 करोड़ मधुमेह रोगी होने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:25 AM
सोनिया के पास कांग्रेस शासित राज्यों को सलाह देने तक का साहस नहीं : मोदी

बनासकांठा ! हरियाणा में एक दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनके पास कांग्रेस शासित राज्यों को दलितों की सुरक्षा के लिए कहने तक का साहस नहीं है। मोदी ने कहा, ‘‘हरियाणा में हर दिन बलात्कार की एक घटना सामने आ रही है ... एक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसने आत्मदाह कर लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोनियाजी आपके पास कांग्रेस की सरकारों को सलाह देने का भी साहस नहीं है जिसमें एक हरियाणा में है जहां दलितों का उत्पीड़न हो रहा है, दलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘और आप जब राजकोट आती हैं तो गुजरात राज्य को बदनाम करने का साहस दिखाती हैं। आप गुजरात को कैसे सलाह दे सकती हैं? ’’ सोनिया ने पिछले हफ्ते राजकोट में एक रैली में कहा था कि गुजरात में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है और जब वे अपने अधिकार मांगते हैं तो गोलियों की बौछार की जाती है। सोनिया गांधी ने आज हरियाणा के जींद में उस दलित लड़की के परिवार से मुलाकात की जिसने कथित तौर पर गैंगरेप का शिकार होने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया था। मोदी ने आज बनासकांठा जिले में कई जगहों पर अपनी विवेकानंद युवा विकास यात्रा के बैनर तले सभाओं को संबोधित किया। उनकी यात्रा अंतिम चरण में है और 11 अक्तूबर को पावागढ में इसका समापन होगा। मोदी ने कांग्रेस पर सत्ता में आने पर एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का चुनावी वादा पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘क्या बनासकांठा से किसी को नौकरी मिली जिसका वादा संप्रग सरकार ने किया था? अगर किसी को नौकरी नहीं मिली तो यह धोखाधड़ी है और लोगों को धोखेबाजों को माफ नहीं करना चाहिए।’’

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:26 AM
जेटली ने कभी मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया : आजाद

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने आज दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष अरुण जेटली पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्राक्सी सदस्यता को बढने से रोकने के लिये कुछ नहीं किया। लगातार दूसरे दिन गंभीर धोखाधड़ी मामलों की जांच के अधिकारी (एसएफआईओ) फिरोजशाह कोटला स्थित डीडीसीए मुख्यालय गये और उन्होंने 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य आजाद के आरोपों की जांच की। दिलचस्प बात यह रही कि भाजपा सांसद आजाद ने आज उन डीडीसीए पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध करायी। इस सूची में इन पदाधिकारियों के रिश्तेदारों की सूची है जिन्हें राज्य क्रिकेट संघ ने सदस्यता मुहैया करायी। सूची में जेटली, कोषाध्यक्ष नरिंदर बत्रा, उपाध्यक्ष सी के खन्ना और सचिव स्नेह बंसल के परिजनों के नाम शामिल हैं। आजाद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अरुण जेटली डीडीसीए अध्यक्ष हैं, इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी है। मैंने कई बार उन्हें इस कुप्रबंधन के बारे में पत्र लिखे लेकिन उन्होंने कभी मेरे किसी पत्र का जवाब नहीं दिया। यहां काफी गड़बड़झाला है और इसके लिये वह जिम्मेदार है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जेटली ने कुछ भी नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनकी निगाह 2014 में बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर लगी हैं। ’’

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 02:41 AM
कलेक्टर के समर्थन में सडक पर उतरे कर्मचारी-अधिकारी

रतलाम ! मध्य प्रदेश के रतलाम के जिला कलेक्टर राजीव दुबे के साथ कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया, प्रेमचन्द गुड्डू और मीनाक्षी नटराजन द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ आज जिले भर के अधिकारी कर्मचारी सडक पर उतर आए और इन सांसदों के व्यवहार के खिलाफ काम बन्द कर रैली निकाली। इस मामले में संभागायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। आने वाले दिनों में अधिकारी कर्मचारी विरोध स्वरुप काली पट्टी बांध कर काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया प्रेमचन्द गुड्डू और मीनाक्षी नटराजन जिला सतर्कता समिति की बैठक के लिए रतलाम पंहुचे थे। बैठक की शुरुआत में ही सांसदों ने कलेक्टर राजीव दुबे के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया और सबक सिखाने की धमकी भी दी थी।
जिला प्रशासन के मुखिया के खिलाफ अपशब्दो के प्रयोग से जिलेभर के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हो उठे हैं। आज जैसे ही सरकारी कार्यालय प्रारंभ हुए अधिकारियों कर्मचारियों ने विरोध स्वरुप कामकाज बन्द कर दिया। इसके बाद कलेक्टोरेट परिसर से अधिकारी कर्मचारियों की एक विशाल रैली निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: कलेक्टोरेट में समाप्त हुई। रैली में शामिल अधिकारी कर्मचारी कांग्रेस सांसदों के दुर्व्यवहार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीइओ) अर्जुन सिंह डाबर ने बताया कि जिला कलेक्टर के साथ जिस तरह की अभद्र भाषा का उपयोग सांसदों ने किया है वह पूर्णत: निन्दनीय है।
उन्होने बताया कि इसके विरोध स्वरुप आज एक दिन की कलम बन्द हडताल की गई है। कल से सभी अधिकारी कर्मचारी काली पट्टी बांध कर काम करेंगे। उन्होने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों की मांग है कि सांसद अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगे अन्यथा आन्दोलन जारी रहेगा। साथ ही अधिकारी सांसदों के साथ होने वाली शासकीय बैठकों का बहिष्कार करेंगे। उन्होने बताया कि अधिकारी-कर्मचारियों की मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन देने के लिये एक प्रतिनिधि मंडल उज्जैन जाकर संभागायुक्त को ज्ञापन देगा।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:03 AM
कीडे खाने की प्रतियोगिता के विजेता की हुई मौत

मियामी (अमेरिका) ! अमेरिका में फलोरिडा राज्य के दक्षिणी इलाके में हुई कीडे खाने की एक प्रतियोगिता के दौरान दर्जनों जिंदा कीडे और काकरोच खाकर जीत हासिल करने वाले एडवर्ड आर्कबोल्ड की प्रतियोगिता को जीतने के कुछ ही घंटों बाद मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों फलोरिडा मेंमियामी में 40 किलोमीटर उत्तर में डीयरफील्ड बीच में बेन सिएगल स्टोर में हुई कीडे खाने की इस प्रतियोगिता के भाग लेने वाले 30 अन्य लोगों ने भी इस दौरान जिंदा कीडे खाये लेकिन प्रतियोगिता को जीतने वाले आर्कबोल्ड प्रतियोगिता के खत्म होने के कुछ देर बाद ही बीमार हो गया और स्टोर के सामने बेहोश होकर गिर गया। आर्कबोल्ड को तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशासन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रहा है ताकि आर्कबोल्ड क ी मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। किसी अन्य प्रतियोगी के बीमार होने की कोई सूचना नही ंहै। कैलीफोर्निया यूनीर्वसिटी के कीटविज्ञानी प्रोफेसर माइकेल उडम्स ने कहा..जब तक काकरोच में कोई नुकसान पहुंचाने वाला बैक्टीरिया या कोई और पेथोजन नहीं हो तब तक मेरी समझ से काकरोच को खाने में कोई खतरा नहीं होता।.. उन्होंने कहा कि एक प्रकार के कीडे रोचेस को खाने से कोई मर गया हो ऐसा उन्होंने अभी तक नहीं सुना हालांकि उन्होंने यह भी माना कि कुछ लोगों को रोचेस से एलर्जी होती है लेकिन उनमें जहर नहीं होता कि कोई उन्हें खाकर मर जाए। इस बीच जिस जगह यह प्रतियोगिता हुई उस बेन सिएगल स्टोर के मालिक ने कहा..हमें बेहद अफसोस है।आर्कबोल्ड प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने से पहले बीमार नहीं दिख रहा था।वह इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए उत्सुक था।वह बहुत अच्छा था और पार्टी की जान था। सीएगल के वकील द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सभी प्रतियोगियों ने अपनी जिम्मेदारी पर ही इसमें हिस्सा लिया था।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:04 AM
किराएदार की पत्नी से बलात्कार करने वाला आरोपमुक्त

नई दिल्ली। अपने किराएदार की पत्नी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने वाले व्यक्ति को दिल्ली की एक अदालत ने आज आरोप मुक्त करार दिया क्योंकि महिला ने अदालत के सामने कहा कि वह उस व्यक्ति से प्यार करती थी और उसने उसकी रजामंदी से उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने इमरान को बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया। घटना के बाद कराई गई महिला की चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट में भी यही कहा गया था कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ। अदालत के सामने अपनी गवाही में महिला ने कहा कि वह अपने पति के साथ इमरान के मकान में किराएदार के तौर पर रही। इसी दौरान उसे इमरान से प्रेम हो गया और उसने स्वेच्छा से उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। अदालत ने कहा, ‘‘मेडिकल परीक्षण में भी बलात्कार की बात नहीं कही गई। इसके बजाय रजामंदी से शारीरिक संबंध की बात सामने आई, इसलिए इमरान को संदेह का लाभ देते हुए सभी आरोपों से मुक्त किया जाता है।’’ इमरान को महिला की इस शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था कि उसने उसके घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया, जब उसका पति घर से बाहर था। शिकायत के अनुसार महिला एक जनवरी 2012 को अपने पति के साथ उत्तर प्रदेश के सुजाना गांव से दिल्ली आई थी। दो जनवरी को वह सराय काले खां बस अड्डे पर अपने पति के साथ बैठी थी तभी इमरान वहां आया और उन लोगों से कहा कि वह उसके मकान में किराएदार के तौर पर रह सकते हैं। पुलिस के अनुसार इमरान दोनो को अपने फ्लैट पर ले गया। अगले दिन सुबह वह महिला के पति को काम दिलाने के लिए अपने साथ ले गया, लेकिन 15 मिनट में ही अकेला वापस लौट आया और महिला के साथ बलात्कार किया। इमरान के वकील ने हालांकि इस आरोप को गलत बताया और कहा कि इमरान और उस महिला में प्रेम संबंध थे।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:05 AM
स्कारलेट मामला : सीबीआई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए करेगी गवाह से जिरह

मुम्बई/पणजी ! ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट ईडन कीलिंग की मौत के चार साल बाद गोवा की एक विशेष अदालत ने सीबीआई को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गवाह से जिरह की अनुमति दे दी है । जांच एजेंसी ने मामले की सुनवाई कर रही गोवा की बाल अदालत के समक्ष आवेदन दायर किया था और गवाह से ब्रिटेन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिरह किए जाने की अनुमति मांगी थी । ब्रिटिश नागरिक और घटना की रात दो आरोपियों के साथ 15 वर्षीय स्कारलेट को देखने वाले माइकल मैनियन ने आवेदन दायर कर कहा था कि यदि अभियोजन पक्ष उसके खर्च और वेतन के नुकसान की भरपाई करने के लिए तैयार हो तो वह गवाही के लिए गोवा आने के लिए तैयार है । मैनियन ने यह आशंका भी जताई थी कि उसकी जान को खतरा हो सकता है । उसके वकील विक्रम वर्मा ने प्रेट्र को बताया, ‘‘मैनियन को आरोपियों से अपनी जान का खतरा है और इसलिए उसने सीबीआई से आग्रह किया था कि वह उसकी गवाही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज करे । ’’ स्कारलेट का शव 18 फरवरी 2008 को गोवा के अंजुना बीच पर मिला था । बलात्कार और हत्या के आरोप लगने के तुरंत बाद दो लोगों...सैमसन डिसूजा और प्लैसिडो कारवाल्हो को गिरफ्तार कर लिया गया था । दोनों पर इस समय मुकदमा चल रहा है । स्कारलेट की मां फियोना मैकिओन के गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट न होने पर मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था । बाल अदालत की न्यायाधीश अंजू प्रभु देसाई ने कल सीबीआई का आवेदन स्वीकार किया और इसे वकील एजाज खान को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही दर्ज करने के लिए आवश्यक इंतजाम करने को कहा ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:05 AM
तालिबान से मुकाबला करने वाली लड़की उग्रवादी हमले में घायल

इस्लामाबाद ! तालिबान के पूर्व गढ स्वात में शांति की पक्षधर के तौर पर उभरी 14 साल की एक पाकिस्तानी लड़की आज पश्चिमोत्तर प्रांत में अपनी कार पर एक संदिग्ध उग्रवादी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। पाकिस्तान का पहला ‘युवाओं के लिए राष्ट्रीय शांति पुरस्कार’ हासिल करने वाली मलाला युसुफजई को कम से कम दो गोलियां लगीं। उसे इस्लामाबाद से 160 किमी दूर स्वात में अपनी कार से जाते समय उग्रवादी ने गोली मारी थी। युसुफजई के स्कूल के बाहर हुई इस घटना में दो बच्चे भी घायल हो गए। टीवी समाचार चैनलों की खबर में कहा गया है कि युसुफजई को सैदू शरीफ शहर के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका आॅपरेशन किया। अस्पताल के आसपास सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। जिस समय हमला हुआ उस समय लड़कियां सरकारी कर्मचारियों के विरोध के चलते समय से पहले स्कूल बंद होने के कारण बाहर निकल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदूकधारी ने लोगों से युसुफजई के बारे मे पूछा और फिर उसकी कार पर गोली चलाई। अब तक किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। युसुफजई ने ब्लॉग में तालिबान की ज्यादतियों के बारे में जब से लिखना शुरू किया तब से उसे कई बार धमकियां मिलीं। मार्च में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसन ने कहा कि युसुफजई और सामाजिक कार्यकर्ता शाद बेगम उग्रवादियों की हिट लिस्ट में हैं। शाद बेगम उन दस महिलाओं में से हैं जिन्हें अमेरिका ने ‘इंटरनेशनल वीमेन आॅफ करेज अवार्ड’ से सम्मानित किया है। स्वात में 2008 में पकड़ के दौरान तालिबान ने लड़कियों के पढने पर प्रतिबंध लगा दिया था । तब युसुफजई ने ‘गुल मकई’ के छद्म नाम से बीबीसी उर्दू के लिए ब्लॉगिंग में अपनी पीड़ा और नाराजगी जाहिर की। साथ ही उसने और लड़कियों को उग्रवादियों के खतरे के बावजूद पढाई जारी रखने को कहा। 2009 में सेना ने तालिबान का स्वात से सफाया कर दिया।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:06 AM
अधेड महिला को निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में महिला आयोग ने नाराजगी जतायी

मुरैना (म.प्र) ! राष्ट्रीय महिला आयोग ने जिले के बलालपुर गांव में दबंगों द्वारा 30 सितंबर को एक अधेड़ महिला को गांव में निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए जिला प्रशासन को उक्त महिला को तुरंत मुआवजा दिये जाने और दोषियों के खिलाफ प्रकरण शीघ्र न्यायालय में पेश किये जाने के निर्देश दिये हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डा. चारुबाला खन्ना ने कल बलालपुर गांव जाकर पीडित महिला कटोरी बाई कुशवाह से भेंट की तथा उससे घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पीड़िता ने उन्हें बताया कि दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसके पति भोगीराम कुशवाह के साथ 30 सितंबर को मारपीट की गयी थी। जब उसने अपने पति के साथ की जा रही मारपीट का विरोध किया, तो दबंगों ने उसकी न केवल पिटाई की बल्कि उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में जुलूस के रूप में भी घुमाया और उसे उसी अवस्था में पुलिस स्टेशन मिरार ले जाकर छोड दिया। पीडिता ने बताया कि पुलिस ने उसे वस्त्र दिये तब जाकर उसने स्वंय को ढका, लेकिन पुलिस ने तत्काल दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। डा.खन्ना ने इस मामले में पुलिस द्वारा विलंब से की गयी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन की पीड़िता को तत्काल मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ प्रकरण शीघ्र न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिये।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:06 AM
चीन में आठ दिन की छुट्टी ने बढाई लोगों की मुसीबत

बीजिंग ! चीन में लोगों ने आठ दिन के राष्ट्रीय अवकाश का भले ही जम कर आनंद लिया हो लेकिन पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ने तथा लोगों के सैर सपाटे की वजह से जगह जगह यातायात की समस्या भी खड़ी हो गई। 24 वर्षीय माइक्रोब्लॉगर ‘रैंगरैंग 2010’’ ने अपने ब्लॉग में शिकायत की ‘‘मैं 30 सितंबर को सुबह चार बजे चला लेकिन एक्सप्रेस वे पर कारों की कतार लगी थी और मेरी तीन घंटे की यात्रा छह घंटे में पूरी हुई। गाड़ियां तो जैसे रेंग रही थीं।’’ सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि ‘रैंगरैंग 2010’’ के अलावा और भी लोगों ने अपनी परेशानी जाहिर की है। तीस सितंबर से सात अक्तूबर तक आठ दिन के राष्ट्रीय अवकाश के लिए 64 करोड़ 70 लाख लोग अपने घर जाने या घूमने के लिए पर्यटन स्थलों पर जाने की खातिर राजमार्गों पर एकत्र हुए। यह छुट्टी राष्ट्रीय दिवस और मध्य शरद महोत्सव की थी। अक्सर इन छुट्टियों में लोग एक दूसरे से मिलते जुलते हैं और अपने घर जाते हैं। सरकारी टेलीविजन की खबर में कहा गया है कि इन आठ दिनों में देश में 28 अरब डालर का कारोबार हुआ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:07 AM
‘केएफसी’ के चिकन में मिला कीड़ा, आउटलेट पर जड़ा ताला

तिरुवनंतपुरम ! बहुराष्ट्रीय रेस्तरां चेन ‘केंटुकी फ्राइड चिकन’ (केएफसी) के एक स्थानीय आउटलेट में चिकन से तैयार की गयी एक डिश में कीड़ा मिलने का मामला सामने आने के बाद ‘केएफसी’ के संबधित आउटलेट को बंद कर दिया गया है । सूत्रों ने बताया कि एक ग्राहक ने कल केएफसी के आउटलेट में चिकन से तैयार की गयी एक डिश खरीदी जिसमें कीड़ा पड़ा हुआ मिला । इस घटना के बाद ग्राहक ने शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ‘केएफसी’ के उस आउटलेट पर ताला जड़ दिया जहां से चिकन में कीड़ा बरामद हुआ था । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि आउटलेट में छापेमारी के दौरान उन्हें बासी चीजें भी मिलीं । उन्होंने तत्काल आउटलेट को अस्थायी तौर पर बंद करने का नोटिस थमा दिया । रेस्तरां के कर्मचारियों ने अधिकारियों को छापेमारी से भी रोकने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने प्रक्रियाएं पूरी की । अधिकारियों ने ‘केएफसी’ आउटलेट में तैयार की गयी विभिन्न व्यंजनों के नमूने लिए । व्यंजनों के नमूनों का परीक्षण किया जाएगा । शाजू नाम के एक अप्रवासी भारतीय ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से ‘केएफसी’ के चिकन में कीड़ा मिलने की शिकायत दर्ज करायी थी ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:07 AM
54 साल पुरानी व्हिस्की की कीमत 12 लाख रुपये

लंदन ! स्कॉटलैंड की 54 साल पुरानी जौ की व्हिस्की की बोतल की नीलामी होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी नीलामी से 15 हजार पाउंड (12 लाख रुपये) मिल सकेंगे। एडिनबरा में कल बोनहैम्स व्हिस्की की नीलामी में 1957 की इस बोमोर की बोतल की नीलामी की जायेगी। डेली मेल के अनुसार 54 साल पुरानी यह व्हिस्की आईले आॅफ आइसले से आयी सबसे पुरानी व्हिस्की है। नीलाम करने वाले लोगों को उम्मीद है कि यह 10 से 15 हजार पाउंड की कीमत :साढे आठ से 12 लाख रुपये : में बिकेगी। बोन्हैम्स के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘यह सबसे दुलर्भ व्हिस्की है और सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली शराब बन जायेगी।’

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:08 AM
राजेश खन्ना, लक्ष्मी सहगल, नील आर्म्स स्ट्रांग, सहित अन्य लोगों का किया पिंडदान

गया ! मोक्षधाम के रूप में चर्चित बिहार के गया जिला के विष्णुपद मंदिर के समीप फल्गू नदी किनारे बने घाट पर आज समाज सेवी सुरेश नारायण ने दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना, आजाद हिंद फौज की महिला कैप्टन लक्ष्मी सहगल, चांद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्म्स स्ट्रांग और डेयरी आंदोलन के प्रणेता वर्गीज कुरियन सहित कई अन्य चर्चित लोगों तथा दुर्घटनाओं में मरे अनाम लोगों का आज पिंडदान किया। मोक्षधाम के रूप में चर्चित गया जिला में इन दिनों जारी पितृपक्ष मेला में देश-विदेश आए लोग जहां अपने-अपने पितरों की आत्मा की शांति एवं उन्हें मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण कर रहे हैं वहीं गया निवासी और समाज सेवी सुरेश नारायण हर साल बाढ ्र वर्षा तथा अन्य प्राकृतिक व मानवजन्य आपदाओं तथा विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गये व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिये पिंडदान ्र श्राद्ध एवं तर्पण करते हैं। फल्गू नदी के तट पर अवस्थित देवघाट के प्रांगण में नारायण ने आज जगतगुरु स्वामी राघवाचार्यजी महाराज के निर्देशन में दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना, आजाद हिंद फौज की महिला कैप्टन लक्ष्मी सहगल, चांद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्म्स स्ट्रांग और डेयरी आंदोलन के प्रणेता वर्गीज कुरियन सहित कई अन्य चर्चित लोगों और दुर्घटनाओं में मरे अनाम लोगों का आज पिंडदान किया। नारायण ने इसके अतिरिक्त दिवंगत अभिनेता दारा सिंह, ए के हंगल, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद खान, आदर्शवाद कस्टम अधिकारी दयाशंकर, मानेसर मारूती कारखाना में जिंदा जलाए गए महाप्रबंधक :एचआर: अविनाश कुमार देव और केरल पुलिस की कथित बर्बरता का शिकार दिवंगत सतनाम सिंह मान का पिंडदान किया। इसके अलावा नारायण ने इरान में भूकम्प में मरे लोग, रूस में बाढ में डूबे लोग और अमेरिका के विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारा गोलीकांड में मरे लोग का पिंडदान किया। समाजसेवी सुरेश नारायण नारायण ने छेडखानी की शिकार हुई बिहार के सीतामढी जिला की कंचन बाला जिसने आत्महत्या कर ली थी, जहानाबाद जिला में विषाक्त सत्तू खाकर मरे दस मजदूर, बिहार में मस्तिष्क ज्वर से मरे बच्चों, देश में विभिन्न सडक दुर्घटनाओं में मरे तीर्थयात्रियों, असम के कोकराझार में जातीय हिंसा में मरे लोग और तमिलनाडू एक्सप्रेस ट्रेन में आगलगी में मरे यात्रियों का भी पिंडदान किया। हरेक साल की भांति इस वर्ष भी नारायण ने पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए सैनिकों एवं पुलिसकमिर्यां का भी पिंडदान किया। नारायण वर्ष 2001 से ही ऐसे लोगों का श्राद्ध और पिंडदान करते आ रहे हैं जिनसे न तो कई उनका रिश्ता है और न कोई वास्ता। दूसरों के पितरों का श्राद्ध एवं पिंडदान क्यों करते हैं इसबारे में पूछे जाने पर नारायण का कहना है कि मृत आत्मायें अपनी मुक्ति के लिये पितृपक्ष के दौरान गयाधाम में विचरण करती हैं। कई बार मृतकों के परिजन गया में ऐसी अतृप्त मृत आत्माओं का पिंडदान और श्राद्ध आदि कर्म नहीं कर पाते और ऐसे ही लोगों को वे अपना पितृ मानते हुये पुत्रभाव के साथ उनका सामूहिक तौर पर श्राद्ध और पिंडदान करते हैं। गत वर्ष उन्होंने मशहूर चित्रकार फिदा हुसैन और प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भीमसेन जोशी, वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया लाल नंदन, ज्योतिर्मय डे :जेडे: एवं पाकिस्तान के पत्रकार सैयद सलीम शहजाद, गंगा रक्षा अभियान में जान गंवाने वाले निगमानंद और महराष्ट्र में तेल माफिया द्वारा जिंदा जलाए गए नासिक के एडीएम यशवंत सोनावाणे का पिंडदान किया। वह पूर्व में गुजरात भूकम्प, सुनामी, नासिक कुंभ मेले में मची भगदड में मरे लोग, बिहार के औरंगाबाद जिला के रफीगंज में हुई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना, अक्षरधाम मंदिर आतंकवादी हमले और कुंभकोणम अनिकांड में मरे लोगों तथा अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला, शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खान सहित अनगिनत लोगों का अबतक पिंडदान और श्राद्ध कर चुके हैं। गया जिला निवासी सुरेश नारायण ने वर्ष 2007 में समझौता एक्सप्रेस दुर्घटना व हैदराबाद बम विस्फोट कांड, बाढ एवं वर्षा, सडक र्दुाटनाओं आदि में मारे गये निर्दोष लोगों, देश के लिये अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों, बिहार के गया जिला निवासी और माउंटेन मैन के नाम से चर्चित दशरथ मांझी उर्फ दशरथ बाबा तथा वैशाली जिले में मारे गये 10 संदिग्ध चोरों की आत्मा की शांति के लिये उन्होंने पिंडदान किया था। नारायण ने वर्ष 2008 में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और जयपुर में आतंकवादी ाटनाओं :विस्फोट: में मारे गए लोगों, देश में शहीद हुए पुलिसकर्मी और सैनिक, बिहार में कोसी नदी में आयी जलप्रलय में मारे गए, चीन भूकंप में मारे गए लोगों, माकपा के पूर्व महासचिव सुरजीत सिंह, अरूषी एवं हेमराज, और पाकिस्तान की पूर्व प्राानमंत्री बेनजीर भुट्टो का पुत्र बनकर उनका पिंडदान किया था। वर्ष 2009 में नारायण ने मुंबई हमले में मारे गए लोगों, देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों, शास्त्रीय गायिका गंगूबाई हंगल और मुस्लिम धार्मिक नेता सैयद अ*ैदुल्ला बुखारी और पॉप गायक माईकल जैकसन का पिंडदान किया था। नारायण ने वर्ष 2010 में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसू, आध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस आर रेड्डी सहित कई सुनाम और अनाम लोगों का पिंडदान किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या कोई व्यक्ति दूसरों के पितरों के लिये पिंडदान कर सकता है जगत गुरु स्वामी राघवाचार्य ने बताया कि गया क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के नाम से किये गये पिंडदान से पितरों को मोक्ष मिलता है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:10 AM
डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू में रैंप पर दिखे बैटमैन से प्रेरित परिधान

नई दिल्ली। विल्स लाइफ स्टाइल इंडियन फैशन वीक स्प्रिंग.. समर 2013 के तीसरे दिन नम्रता जोशीपुरा का बेहद ही परिष्कृत नाटकीयता से परिपूर्ण संग्रह दिखा जो कि गोथम शहर और उसके सबसे ज्यादा लोकप्रिय निवासी बैटमैन से प्रेरित था। आंखों पर गहरे मेकअप और आकर्षक बालों में सजीं ये कैटवुमन जैसी मॉडल्स रैंप पर प्रकाश की गोलाकार आकृति में चल रही थीं। नम्रता ने कहा, ‘‘मैं कॉमिक किताबों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं खासकर बैटमैन की और यह संग्रह यह दिखाता है कि गोथम शहर की लड़कियां किस तरह की पोशाक पहनती हैं।’’ इस डिजाइनर की बेटी भी बैटमैन की बहुत बड़ी प्रशंसक है। उन्होंने कहा, ‘‘वह सोचती है कि वह गोथम शहर से ही है।’’ उनके संग्रह में कपड़ों पर फूलों की आकृति के साथ रंगों का भी बढिया संयोजन दिखता है। नम्रता ने कहा, ‘‘इसकी सजावट और डिजिटल प्रिंट सभी मेरे दिमाग में थे।’’ तीसरे दिन राहुल मिश्र ने भी केरल से प्रेरित अपना संग्रह दिखाया। डिजाइनर जोड़ी अल्पना और नीरज ने भी अपने संग्रह का प्रदर्शन किया।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:10 AM
ताइवान ने एप्पल से कहा, सैटेलाइट से ली गई तस्वीर धुंधली करें

ताइपे ! ताइवान ने एप्पल इंक से कहा है कि वह मिसाइलों और हवाई खतरे की चेतावनी देने वाले उसके रडार स्टेशन की सैटेलाइट से ली गई तस्वीर को धुंधली कर दे। 1.4 अरब डालर की लागत से बनाया गया यह केंद्र पश्चिम चीन से आने वाले विमानों और प्रक्षेपास्त्रों का पता लगा सकता है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता डेविड लो ने आज यहां बताया कि संवेदनशील प्रतिष्ठानों को दिखाने के लिए एप्पल को उसके प्रतिद्वन्द्वी गूगल की तरह ही निम्न रिजोल्यूशन वाली सैटेलाइट तस्वीरों का उपयोग करना चाहिए। यह केंद्र वास्तव में दस मंजिला उंची रडार युक्त इमारत है जो अमेरिकी प्रौद्योगिकी पर आधारित है। समझा जाता है कि उत्तरी ताइवान में सीन्चू एयर बेस के समीप बना यह केंद्र इस साल के आखिर तक आनलाइन हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:11 AM
दुनिया में एक अरब लोगों के भूखे रहने का आंकड़ा सही नहीं

रोम। संयुक्त राष्ट्र ने अब कहा है कि वर्ष 2009 में एक अरब लोगों के भूख से ग्रस्त रहने का आंकड़ा सही नहीं था। वस्तुत: यह संख्या लगभग 87 करोड़ है। संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने इस गलती के लिए कार्य पद्धति को त्रुटिपूर्ण घटिया डेटा को जिम्मेदार ठहराया। संगठन ने कहा कि उसने विश्व में भूखे लोगों के वार्षिक आकलन के लिए अब ज्यादा सटीक मानकों और आंकड़ों का इस्तेमाल किया है। संगठन ने मंगलवार को अपनी वर्ष 2012 की खाद्य असुरक्षा स्थिति रिपोर्ट जारी की और इसमें उसने वर्ष 1990 की अपेक्षा ज्यादा सटीक आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट में एक अच्छी खबर यह है कि पिछले दो दशकों के इजाफे के विपरीत भूखे लोगों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। उसने कहा कि करीब 87 करोड़ लोेग अब भी भूखे हैं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:11 AM
सैन्य परीक्षण स्थल पर शक्तिशाली विस्फोट

मास्को। कजाखिस्तान की सीमा से लगा रूस का एक सैन्य परीक्षण स्थल सिलसिलेवार धमाकों से दहल उठा। ये विस्फोट ओरेनबर्ग में हुए। ओरेनबर्ग के गवर्नर युरी बर्ग ने बताया कि ये विस्फोट वहां मौजूद गोलों में धमाकों के कारण हुए हैं। विस्फोटों से स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आपात स्थिति मंत्रालय का कहना है कि गोले एक ट्रेन से उतारे जा रहे थे, उसी समय विस्फोट हुए।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:11 AM
क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल पर ‘चमकीले पदार्थ’ का पता लगाया

वाशिंगटन। नासा के क्यूरियोसिटी रोवर को मंगल ग्रह की लाल मिट्टी पर एक चमकीला पदार्थ मिला है। वस्तु का पता तब चला जब क्यूरियोसिटी ‘रॉकनेस्ट’ के नाम से मशहूर जगह पर मारतिया मिट्टी उठा रहा था। नासा ने बयान जारी कर कहा कि रोवर दल ने सतह पर चमकीले पदार्थ का पता चलने के बाद आठ अक्टूबर को रोवर के रोबोट का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय किया। अभी तक का बेहतरीन कयास यह है कि यह प्लास्टिक का टुकड़ा है जो रोवर से गिरा है। नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी ने खबर दी कि क्यूरियोसिटी के दल ने रोबोट का इस्तेमाल नहीं किया ताकि वस्तु की जांच की जा सके।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:13 AM
सत्यार्थ प्रकाश के आधुनिक परिवेश में प्रकाशन पर विरोध

उज्जैन ! आर्य समाज के इस माह नयी दिल्ली में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में महार्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित कालजयी ग्रंथ 'सत्यार्थ प्रकाश' को आधुनिक परिवेश में प्रकाशित करने को लेकर विरोध दर्ज कराया जायेगा। मध्यप्रदेश के उज्जैन आर्य समाज के पूर्व प्रधान 65 वर्षीय पंडित सुखदेव व्यास ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश के द्वितीय संस्करण को उन्होने प्रमाणित और मान्य किया था। उसी प्रकार प्रकाशित किया जाना चाहियें। लेकिन कुछ सभा द्वारा इस कालजयी ग्रंथ में परिवर्तन की योजना बनाई जा रही है। उन्होने कहा कि इस माह के प्रथम सप्ताह में राजस्थान के उदयपुर में संपन्न सत्यार्थ प्रकाश महोत्सव में भी कतिपय विद्वानो ने इस ग्रंथ को आधुनिक परिवेश में प्रकाशित करने का विरोध किया था और अब नयी दिल्ली में 25 से 28 अक्टूम्बर तक होने वालें अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में भी इस कालजयी ग्रंथ के परिवर्तन को लेकर विरोध किया जायेगा। उन्होने कहा कि करीब सवा सौ साल से अधिक पुराने इस ग्रंथ को वर्तमान में भी आर्य समाज से संबंधित कई सभाऐं इसको प्रकाशित कर रही है। इसके आधुनिक परिवेश में परिवर्तन को लेकर विभिन्न प्रांतो के आर्य समाजी सदस्य इसका विरोध कर रहे है और अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में भी विरोध किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:13 AM
राष्ट्रपति अब नहीं कहलाएंगे महामहिम
मुखर्जी ने नये प्रोटोकॉल को दी मंजूरी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने औपनिवेशिक काल के ‘हिज एक्सिलेंसी’ जैसे आदरसूचक शब्दों के इस्तेमाल वाले प्रोटोकॉल में बदलाव करते हुए नये प्रोटोकॉल को औपचारिक मंजूरी दे दी है जिसके अनुसार ‘राष्ट्रपति महोदय’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। नये प्रोटोकॉल को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। राष्ट्रपति ने देश में और देश से बाहर गणमान्य लोगों से मुलाकातों और उनके अभिवादन के दौरान इस्तेमाल के लिए प्रोटोकॉल के नये नियमों को मंजूरी दी। मुखर्जी ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि उनके लिए सरकारी समारोहों का आयोजन यथासंभव राष्ट्रपति भवन परिसर में ही किया जाए ताकि पुलिस तथा अन्य एजेंसियों पर कम बोझ पड़े और जनता को भी असुविधा नहीं हो। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अब से देश में होने वाले समारोहों और राष्ट्रपति से भारतीय गणमान्य लोगों की मुलाकातों के दौरान ‘हिज एक्सिलेंसी’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक होगी और ऐसे अवसरों पर हिंदी में ‘महामहिम’ के स्थान पर ‘राष्ट्रपति महोदय’ शब्द का उपयोग किया जाना चाहिए। मुखर्जी ने मौजूदा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद यह निर्देश भी दिया है कि राष्ट्रपति और राज्यपाल के लिए ‘माननीय’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। नाम से पहले ‘श्री’ या ‘श्रीमती’ लगाने की भारतीय परंपरा को अपनाया जाना चाहिए। विज्ञप्ति के मुताबिक ‘एक्सिलेंसी’ शब्द का प्रयोग विदेशी गणमान्य पदधारियों के साथ बातचीत में तथा हमारे नेताओं की उनके साथ मुलाकात में अंतरराष्ट्रीय प्रथा के अनुरूप किया जाता रहेगा। यह भी तय हुआ है कि राष्ट्रपति सचिवालय में आधिकारिक नोटिंग्स में ‘महामहिम’ की जगह ‘राष्ट्रपति जी’ शब्द लिखा जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार प्रोटोकॉल में सभी बदलावों के बारे में आगे कार्रवाई के लिए प्रचलन के अनुसार गृह मंत्रालय को जानकारी दे दी गयी है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि बिहार के दरभंगा जिले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के गत तीन अक्तूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह के आमंत्रण पत्र में राष्ट्रपति भवन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था और समानता को तरजीह देते हुए ‘हिज एक्सीलेंसी :महामहिम:’ शब्द को हटाने का निर्देश दिया था जिसके बाद कार्ड को नए सिरे से प्रकाशित कराया गया। राष्ट्रपति भवन से आये निर्देश की पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विजय प्रसाद सिंह ने पीटीआई को बताया था कि राष्ट्रपति सचिवालय ने विश्वविद्यालय को एक पत्र भेजकर कहा है कि राष्ट्रपति चाहते हैं कि उनके नाम के शुरू में लगाए जाने वाले आदरसूचक उपसर्ग ‘महामहिम’ की बजाय सामान्य शब्द ‘श्री’ का इस्तेमाल किया जाए। सिंह ने बताया था कि पत्र में यह भी कहा गया है कि दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति के बैठने के लिए खास तरह की और अधिक बड़ी कुर्सी नहीं रखी जाए और इसके मुताबिक विश्वविश्वविद्यालय ने मंच पर बैठने वाले सभी अतिथियों के लिए समान उंचाई की कुर्सियों की व्यवस्था की।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:14 AM
मणिपुर की छात्रा ने विश्व भारती के शिक्षक पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

शांति निकेतन ! मणिपुर की एक छात्रा ने विश्व भारती के एक शिक्षक पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कुलपति सुशांत दत्त गुप्ता को शिकायत सौंपी है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि कृषि विभाग के एक शिक्षक ने उसका कथित तौर पर उस समय शील भंग किया जब वह चार अक्तूबर को शोध संबंधी सामग्री सौंपने के लिए उनके कक्ष में गयी थी। विश्व भारती के प्रवक्ता अमृत सेन ने कहा, ‘‘हमें पांच अक्तूबर को शिकायत मिली और इसे यौन प्रताड़ना से संरक्षण संबंधी समिति को भेज दिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि समिति संभवत: 13 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। छात्रा और शिक्षक से संपर्क नहीं हो सका। शिकायत सौंपने के बाद छात्रा तत्काल शांति निकेतन से चली गयी।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:15 AM
संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होने की संभावना

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश की विधानसभाओं के चुनावों के बीच में संसद के शीतकालीन सत्र के 26 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव चार नवंबर और 13 तथा 17 दिसंबर को गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं। सरकार के सूत्रों ने बताया कि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं किया गया है लेकिन एक महीने तक चलने वाले इस सत्र के इन्हीं तिथियों के बीच होना लगभग तय है। आम तौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में ही होता है। तृणमूल कांग्रेस के संप्रग से हट जाने के मद्देनजर संसद के शीतकालीन सत्र को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तृणमूल ने ना सिर्फ सरकार से समर्थन वापस लिया है बल्कि शीतकालीन सत्र में उसके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी चेतावनी दी है। इसके अलावा इस सत्र में सरकार द्वारा हाल में उठाए गए आर्थिक सुधारों से जुड़े विधेयकों के भी पेश होने की संभावना है। इन विधेयकों में पेंशन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देना और बीमा क्षेत्र में उसकी सीमा बढाया जाना शामिल है। इन फैसलों को लेकर सरकार को विपक्ष के साथ अपने कुछ सहयोगी दलों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। शीतकालीन सत्र में भाजपा का रूख देखना भी दिलचस्प होगा जिसने संसद के पिछले सत्र को कथित भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में ठप कर दिया था।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:15 AM
अलग धर्म की वजह से रिश्तेदार की पत्नी को जलाकर मारने के मामले में तीन को उम्रकैद

नई दिल्ली। अपने एक रिश्तेदार की पत्नी को उनसे अलग धर्म की होने की वजह से जलाकर मारने के मामले में आज 65 साल के एक व्यक्ति और उसके दो बेटों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने पुरानी दिल्ली निवासी असलम और उसके बेटों सम्मी तथा अशरफ को मृतक आरती द्वारा अंतिम समय में दिये गये बयान के आधार पर सजा सुनाई। इन तीनों के अलावा अशरफ की बेटी हुमा भी मामले में सह आरोपी थी और उसे घोषित अपराधी बताया। अदालत ने तीनों को दोषी करार देते हुए कहा, ‘‘पीड़िता ने अंतिम समय में अपने बयान में स्पष्ट कहा था कि आरोपी कहते थे कि उसने जावेद नामक शख्स से शादी करके उन्हें बदनाम किया है जहां जावेद मुस्लिम है और महिला हिंदू है। उसने स्पष्ट कहा था कि आरोपी उसे पसंद नहीं करते थे।’’ अभियोजन पक्ष के अनुसार आरोपियों ने असलम के भतीजे जावेद की पत्नी आरती को 16 अक्तूबर, 2010 को जला दिया था। आरती ने दम तोड़ने से पहले एसडीएम से कहा था कि उसने साढे चार साल पहले जावेद से शादी की थी और हिंदू होने के कारण आरोपी उसे पसंद नहीं करते थे। वह अकसर उससे झगड़ते थे और कहते थे कि उसने समाज में उन्हें बदनाम किया है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:17 AM
वर्ष 2011 में बच्चों के खिलाफ अपराध में 24 फीसद बढोतरी : रिपोर्ट

नई दिल्ली। देश में गत वर्ष बच्चों के खिलाफ अपराध में 24 फीसद की बढोत्तरी हुई और इस सूची में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है जबकि दिल्ली का नंबर तीसरे स्थान पर है । केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘ये चिंताजनक है। वर्ष 2011 में पिछले साल की अपेक्षा बच्चों के खिलाफ हिंसा में 24 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 33098 मामले प्रकाश में आये हैं।’’ उसने कहा कि बच्चों के खिलाफ सबसे अधिक हिंसा (16.6 प्रतिशत) उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई । इसके बाद मध्य प्रदेश (13.3 प्रतिशत), दिल्ली (12.8 प्रतिशत) और महाराष्ट्र (10.2 फीसद) का नंबर आता है । रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2011 में अपहरण के मामलों में 43 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई जबकि इस अवधि में बलात्कार पीड़ित बच्चों की संख्या के मामलों में 30 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई । देश में बच्चों के अपहरण के कुल मामलों में से उत्तर प्रदेश और दिल्ली का 47.6 प्रतिशत हिस्सा रहा जबकि बच्चों के साथ बलात्कार के कुल मामलों का 44.5 प्रतिशत मामले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दर्ज किये गये ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:22 AM
केजरीवाल ने वाड्रा के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग की

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल ने राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के व्यापारिक संबन्धों की उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश से जांच कराने की मांग करते हुए आज दावा किया कि आपसी साठगांठ के बारे में उनके पास और सबूत हैं। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि हरियाणा सरकार ने इस प्रमुख रियल्टी समूह को कथित तौर पर जो फायदे पहुंचाये हैं, उसके बारे में श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए। वड्रा और डीएलएफ के बीच आपसी फायदा पहुंचाने के अपने पूर्व आरोपों के सिलसिले को आगे बढाते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास हरियाणा सरकार और डीएलएफ के बीच ‘साठगांठ’ के और सबूत हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया (वाड्रा के खिलाफ) मजबूत सबूत हैं। हम उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के विशेष जांच दल से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। वड्रा के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करायी जाये।’’ पूर्व राजस्व अधिकारी केजरीवाल ने दावा किया कि वड्रा पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारने के लिए यह ‘उपयुक्त मामला’ है। लेकिन जब वित्त मंत्री स्वयं यह कह चुके हों कि उसके बहीखाते पाक-साफ हैं तो ‘कार्रवाई करने का साहस कौन कर सकता है।’ हालांकि वाड्रा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने उनके खिलाफ लगाये गये ताजा आरोपों को ‘आधारहीन’ कहकर खारिज कर दिया और कहा, ‘कुछ भी नया नहीं है तथा कोई सबूत नहीं है।’ अरविन्द केजरीवाल को अपने अभियान के वित्तीय पक्ष के बारे में श्वेत पत्र लाने की चुनौती देते हुए अल्वी ने उनसे कहा कि वह मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाएं तथा अदालत की शरण लें, ताकि कानून अपना कम कर सकें।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:23 AM
वाड्रा मामले पर पर्दा डालने की बजाय पर्दा उठाए कांग्रेस : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने सोनिया गांधी के दामाद के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की ओर से आज लगाए गए नए आरोपों के आलोक में मांग की कि मुख्य सत्तारूढ दल और संप्रग के मंत्री राबर्ट वाड्रा का बचाव करने की बजाए अब उनके व्यापारिक लेन देन की निष्पक्ष, स्वतंत्र और व्यापक जांच कराएं। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के बुराड़ी महाअधिवेशन में भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए अपने मुख्यमंत्रियों को पांच सूत्रों का पाठ पढाया था लेकिन उस दिशा में कोई कदम उठाना तो दूर अब ऐसे मामले में उनके दामाद पर ही उंगली उठने लगी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने आज कुछ नए खुलासों में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्णयों का हवाला दिया है, जो डीएलएफ, हरियाणा सरकार और वड्रा के बीच सांठ गांठ का संकेत देते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस सबके बावजूद जांच तो दूर कांग्रेस किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है। यही नहीं, स्वयं वित्त मंत्री पी चिदंबरम उनके बचाव में उतर आए हैं। कांग्रेस से उन्होंने सवाल किया, ‘‘इस गंभीर मामले की जांच कराने की बजाए उसकी पूरी की पूरी जमात सोनिया गांधी के दामाद के बचाव में क्यों उतर आई है। इससे सारा मामला और भी संदेहास्पद होता जा रहा है। हम व्यापक जांच की मांग करते हैं। ...यह उचित समय है कि कांग्रेस जांच से मुंह छिपाने की बजाए संदेहों से पर्दा हटाए।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल घोटाला से लेकर कोयला आवंटन घोटाले और अब वाड्रा मामले तक कांग्रेस दोषियों को दंडित करने के लिए निष्पक्ष जांच कराने की बजाए संदेह के घेरे में आए लोगों का बचाव करती ही नजर आ रही है।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:23 AM
वाड्रा के बारे में केजरीवाल के आरोप ‘आये दिन की बात’ : सिब्बल

कोच्चि ! अरविन्द केजरीवाल द्वारा राबर्ट वाड्रा पर डीएलएफ के साथ उनके कारोबारी सौदों को लेकर लगाये गये आरोपों पर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि आरोप लगाना ‘आये दिन की बात’ हो गया है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘आरोप सातों दिन 24 घंटों लगाये जा रहे हैं। यह आये दिन की बात हो गया है, ठीक 24 गुणा 7 समाचार टीवी चैनलों की तरह।’ उन्होंने यह बात सोनिया गांधी के दामाद के खिलाफ लगाये आरोपों के बारे में पूछने पर कही। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रियल्टी क्षेत्र के प्रमुख समूह डीएलएफ ने वाड्रा को 65 करोड़ रूपये का बिना ब्याज वाला रिण दिया था। इन आरोपों से वाड्रा और डीएलएफ, दोनों ने इंकार किया है। विख्यात बल्लेबाज एवं राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर के शिक्षा में खेल को समन्वित करने और इसे अनिवार्य बनाने के अनुरोध पर सिब्बल ने कहा कि उन्होंने क्रिकेटर को इस बारे में प्रस्तुति देने के लिए लिखा है। सिब्बल ने कहा, ‘आज सुबह उन्होंने मुझे फोन किया था। मुझे प्रस्तुति देखने दीजिये। मंत्रालय पाठ्यक्रम के बारे में निर्णय नहीं करती। यह काम एनसीईआरटी या सीबीएसई करता है। प्रस्तुति देने के बाद हम उसे एनसीईआरटी या सीबीएसई के पास भेज देंगे और देखेंगे कि इसे आगे कैसे बढाया जा सकता है।’

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:24 AM
कांग्रेस ने केजरीवाल के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ओर से राबर्ट वाड्रा के खिलाफ लगाए गए ताजा आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए खारिज किया और कहा कि इसमें नया कुछ नहीं है और कोई सबूत नहीं है । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने केजरीवाल से कहा कि वह इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटायें ताकि कानून अपना काम करे । अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जो कुछ उन्होंने कहा है उसमें कोई नयी बात नहीं है । जिस तरह के कागजात दिखाये हैं ... मैं नहीं समझता यह किसी तरह का सबूत है । कैसे कह सकते हैं कि ये कागजात सही है या गलत ।’ उन्होंने केजरीवाल पर यह सब पब्लिसिटी पाने के लिए करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्हें पब्लिसिटी हासिल करने की आदत है । जिस तरह से वे कुछ कागजात के साथ मीडिया के सामने आ रहे हैं उससे यह साबित होता है । जो कागजात दिखा रहे हैं उनका पता नहीं कि वह सही हैं या गलत ।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात को ठुकरा दिया कि सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए । उन्होंने कहा कि मीडिया के सामने आरोप लगाने की बजाय वह अदालत का दरवाजा खटखटाते तो अच्छा रहता । अल्वी ने हरियाणा सरकार द्वारा रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ को पहुंचाये गये कथित फायदों के बारे में श्वेत पत्र जारी करने की मांग के बारे में कहा कि क्या केजरीवाल ने इस बारे में हरियाणा सरकार से संपर्क किया है । उन्होंने कहा कि अगर कानून के खिलाफ कुछ हुआ है तो अदालत अपना काम करेगी । कांग्रेस प्रवक्ता ने उलटे केजरीवाल के अभियान को मिल रहे धन के स्रोत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केजरीवाल को पैसा कौन दे रहा है इस बारे में उन्हें श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:25 AM
सिंचाई पर श्वेत पत्र लाना प्रतिबद्धता : चव्हाण

मुंबई ! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज उन अटकलों को खारिज कर दिया कि राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार की उनके साथ हुयी भेंट सिंचाई परियोजनाओं में जांच रोकने के लिए दबाव की रणनीति है और कहा कि इस मामले में श्वेत पत्र लाना उनकी प्रतिबद्धता है। मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के बाद चव्हाण ने यहां कहा कि सिंचाई पर श्वेत पत्र लाना हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम गठबंधन में हैं और दो दलों के बीच बातचीत सामान्य बात है। समन्वय के लिए एक तंत्र है।’’ उन आलोचनाओं के बारे में पूछे जाने पर कि श्वेत पत्र से अनियमितताओं के संबंध में विभाग में जिम्मेदारी तय करने में खास मदद नहीं मिलेगी, चव्हाण ने कहा, ‘‘यह आपका मत है।’’ यह पूछे जाने पर कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिन पहले अजीत पवार उनके फोन काल का जवाब नहीं दे रहे थे, चव्हाण ने कहा, ‘‘यह सच नहीं है। उनकी तबियत ठीक नहीं थी। ’’ इस बीच 11 अक्तूबर को बेलगांव में नए विधान भवन के उद्घाटन के विरोध के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने यह मुद्दा उचित प्राधिकारियों के समक्ष उठाया है।’’

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:25 AM
‘सुधार’ के नाम पर लूट मची है, झूठ फैलाया जा रहा है : ममता

निमतौरी (पश्चिम बंगाल) ! बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ अपनी लड़ाई ग्रामीण बंगाल में ले जाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज किसानों और छोटे व्यापारियों से कहा कि विदेशी खुदरा कंपनियों को राज्य में आने की अनुमति मिलने पर वे उनकी जमीन और धंधा लूट लेंगी। विदेशी खुदरा कंपनियों के प्रवेश का विरोध करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘खुदरा क्षेत्र में एफडीआई किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए तबाही लाएगी और लंबे समय में लोग अपनी जमीन और रोजी..रोटी से हाथ धो बैठेंगे।’’ ममता ने कहा, ‘‘सुधार के नाम पर लूट मची है, झूठा प्रचार किया जा रहा है। गरीब किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए।’’ उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्या सुधार का मतलब किसानों पर बंदूक तानना है गली मुहल्लों में कोई दुकानदार नहीं रह जाएगा। ‘‘ उनके (केंद्र) पास लोगों को रोजगार देने का कोई सामर्थ्य नहीं है, बल्कि वे लोगों की रोजी..रोटी लूट रहे हैं।’’

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:25 AM
देश बेचकर औद्योगिकीकरण के पक्ष में नहीं हैं हम : ममता

हल्दिया (पश्चिम बंगाल) ! बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लागू करने और बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढाने के लिए संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि वह ‘देश बेचकर’ उद्योग जगत को न्यौता देने के पक्ष में नहीं हैं। यूपी की कंपनी जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के 165 करोड़ रुपये के खाद्य तेल रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन करने आईं ममता ने कहा, ‘‘ मैं भारत के साथ ही पश्चिम बंगाल में उद्योग का स्वागत करती हूं। मैं यह भी चाहती हूं कि देशभर से उद्योगपति यहां आएं। लेकिन मैं निश्चित तौर पर देश बेचकर औद्योगिकीकरण के पक्ष में नहीं हूं।’’ इस बीच, मुख्यमंत्री ने केंद्र से हल्दिया में नए उद्योग लगाए जाने पर प्रतिबंध हटाने का आज अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र ने हल्दिया में नए उद्योग लगाने पर रोक की समय सीमा बढा दी है जोकि वास्तव में सही नहीं है। हम उनसे प्रतिबंध हटाने का अनुरोध करते रहे हैं ताकि यहां नया निवेश आए।’’ हल्दिया के पास नयाचार द्वीप पर ईको..पर्यटन परियोजना लगाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र द्वारा हाल ही में ठुकराए जाने पर बनर्जी ने कहा कि इससे पहले इस क्षेत्र में एक पेट्रोकेमिकल परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। ‘‘ हमने सत्ता में आने के बाद परियोजना स्थगित कर दी और सुझाव दिया कि इसके बजाय यहां एक ईको..पर्यटन पार्क स्थापित किया जाना चाहिए। लेकिन अब वे इसे भी खारिज कर रहे हैं। केंद्र को तत्काल प्रभाव से रोक हटा देनी चाहिए।’’

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:26 AM
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को अदालत में पेश किया गया

माले ! मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को सत्ता में रहते हुए पद के दुरुपयोग के आरोपों का सामना करने के लिए आज अदालत में पेश किया गया । नशीद के समर्थक जस्टिस बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा हुए थे जिसकी पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी । भीड़ के हाथों में तख्तियां थीं जिसमें पूर्व राष्ट्रपति को रिहा करने की मांग की गई । पूर्व राष्ट्रपति को कल सुबह ‘गाफ जाल एटोल फारेसमथोदा’ में गिरफ्तार किया गया था । राष्ट्रपति के अपने कार्यकाल के दौरान न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को गिरफ्तार करने के आरोपों में उनके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था । नशीद को रात भर धूनीधू में हिरासत में रखा गया । मामले की सुनवाई के दौरान दो बार अनुपस्थित रहने के कारण हुलहुमाले मजिस्ट्रेट की अदालत ने पुलिस को आदेश दिया कि नशीद को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया जाए । पुलिस ने कल रात कहा था कि आज की सुनवाई के लिए अदालत में पेश किए जाने के बाद नशीद को रिहा कर दिया जाएगा ।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:26 AM
बच्चन के जन्मदिन पर आएगा 'बिगबी एप्प'

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के जन्म दिन पर उनके नाम से एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन 'बिगबी एप्प' भी पेश किया जा रहा है। डेवल्पर फर्म टेकजोन ने कहा है कि बच्चन के 70वें जन्मदिन पर यह एप्प जारी किया जा रहा है जो एप्पल के उपकरणों पर उपलब्ध होगा। बच्चन के आधिकारिक ट्विटर पेज के जरिए संवाद को इस एप्प में सम्मिलित किया गया है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस एप्प :वेप: से उपयोक्ता अमिताभ की फिल्मों के 100 गाने, फिल्मों की सूची आदि डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने बेंगलूर में डेवलपमेंट सेंटर खोला है जहां 40 पेशेवर विभिन्न तरह के एप्प तथा वेप बना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:26 AM
रक्षा मंत्रालय युद्धक हेलीकाप्टर संबंधी थलसेना के प्रस्ताव पर कर रहा है विचार

नई दिल्ली। वायुसेना के विरोध के बावजूद रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उसने थलसेना के उस प्रस्ताव को खारिज नहीं किया है जिसमें बल ने अपने लिए युद्धक हेलीकाप्टर बेड़े की जरूरत पर बल दिया है। इस मुद्दे पर दोनों सेनाओं में तकरार पैदा हो गई है। हालांकि रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने इस मुद्दे को तवज्जो नहीं दिए जाने की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि यह मुद्दा ‘पारिवारिक समस्या’ है और सरकार इसका समाधान ढूंढने के अंतिम चरण में है। थलसेना यह कहकर युद्धक एवं मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टरों का नियंत्रण मांग रही है कि ये ज्यादातर उसके अभियानों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इसलिए ऐसे हेलीकॉटर उसके नियंत्रण में होने चाहिए। लेकिन वायुसेना ने इस मांग का जोरदार विरोध किया है। एंटनी ने प्रादेशिक सेना दिवस परेड से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई विवाद या लड़ाई नहीं है। ये सभी पारिवारिक समस्याएं हैं और हम इसका हल निकाल लेंगे। हम सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान निकालने के अंतिम चरण में हैं। उसके आगे नहीं जाएं। इसे खारिज नहीं किया गया है।’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या रक्षा मंत्रालय ने युद्धक और मीडियम लिफ्ट हेलीकाप्टरों का खुद का बेड़ा रखने की थलसेना की मांग को खारिज कर दिया है, जिसे लेकर दोनों बलों के बीच तकरार चल रही है। वायुसेना ने हाल ही में कहा था कि इसने हमलावर और मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टरों का अपना बेड़ा रखने की थलसेना की मांग को खारिज कर दिया है। वायु सेना ने तर्क दिया था कि देश इन ‘‘छोटी वायु सेनाओं’’ को वहन नहीं कर सकता।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:27 AM
सरकार और कैग ने कहा वे एक दूसरे के दुश्मन नहीं

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार और नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) के बीच हाल में बना तनाव का वातावरण आज कुछ शिथिल होता दिखा। दोनों ओर से कहा गया कि वे वह एक दूसरे के विरोधी नहीं हैं। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज यहां कैग के एक सम्मेलन में कहा ‘‘मेरी यह इच्छा है कि वित्त मंत्री के तौर पर मैं कैग के साथ मिल कर काम करूं तकि कैग और सरकार के एक दूसरे के विरोधी होने की धारणा दूर की जा सके तथा सभी सरकारी संस्थानों में भरोसा और आपसी विश्वास बहाल हो।’’ कैग विनोद राय ने भी इस अवसर पर वित्त मंत्री के सुर में सुर मिलाते हुये कहा लेखापरीक्षक न तो कोई दुश्मन हैं और न ही दोष ढूंढने वाला विशेषज्ञ, वह केवल सरकार को उसके कार्यों के बारे में ईमानदारी से संतुलित एवं वस्तुनिष्ट जानकारी देता है। उल्लेखनीय है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और कोयला खान आवंटन पर कैग की लेखापरीक्षा रिपोर्ट को लेकर सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने कैग पर हमला बोल दिया था। सरकार को बार बार कैग को अपनी सीमाओं में रहने की हिदायत दी गई।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:27 AM
‘सेक्स स्कैंडल’ पर आस्ट्रेलियाई संसद के स्पीकर का इस्तीफा

सिडनी ! सेक्स स्कैंडल के आरोपों से घिरने के बाद आस्ट्रेलियाई संसद के स्पीकर पीटर स्लीपर ने आज इस्तीफे का एलान कर दिया। इससे पहले बर्खास्तगी से जुड़े एक प्रस्ताव में वह बच गए थे। स्लीपर पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक पूर्व कर्मचारी जेम्स आशबे के साथ यौन उत्पीड़न किया। अदालती दस्तावेजों से पता चला कि उन्होंने अपने इस कर्मचारी को अश्लील संदेश भेजे। कंजरवेटिव पार्टी के नेता टोनी एबॉट ने कहा था कि स्लीपर को पद से हटाया जाना चाहिए। एबॉट की ओर से पेश किया गया प्रस्ताव संसद में 70 के मुकाबले 69 मतों से गिर गया। बाद में स्लीपर ने एलान किया कि वह इस्तीफा दे रहे हैं। उनका इस्तीफा प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के लिए बड़ा झटका होगा।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:28 AM
तेजी से घट रही है बालिकाओं की संख्या : सीएसओ

नई दिल्ली। देश में 2001-11 के दशक में बालिकाओं की संख्या बालकों की तुलना में तेजी से गिरी है जो बालक बालिका अनुपात और बिगड़ने का संकेत होने के साथ ही काफी चिंताजनक है। एक सरकारी अध्ययन के मुताबिक हालांकि इस दशक में कुल जनसंख्या में बच्चों की संख्या में गिरावट आयी है लेकिन इनमें से भी बालिकाओं की संख्या काफी तेजी से घटी है। वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 में करीब 30 लाख बालिकाएं घटी हैं जो बालकों की गिरती संख्या से 10 लाख अधिक है। इसी तरह 1981 में प्रति हजार लड़कों पर जितनी लड़कियां थी अब उसमें 48 की और कमी आयी है। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) द्वारा कराए गए अध्ययन ‘भारत में बच्चे 2012-एक सांख्यिकी मूल्यांकन’ में कहा गया है, ‘वर्ष 2001-2011 के दौरान कुल जनसंख्या में बच्चों का अनुपात घट गया और छह साल तक के आयुवर्ग में यह गिरावट लड़कों की तुलना में लड़कियों में ज्यादा दर्ज की गयी।’ रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2001 में इस आयुवर्ग की लड़कियां 7 करोड़ 88 लाख थीं जो वर्ष 2011 में घटकर 7 करोड़ 58 लाख हो गयी।

Dark Saint Alaick
10-10-2012, 03:37 AM
कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं केजरीवाल : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल पर सीधा आरोप लगाया कि वह दिल्ली में उसके बिजली आंदोलन को कमजोर करने के लिए कांग्रेस के ‘एजेंट’ के रूप में काम कर रहे हैं। भाजपा मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में महासचिव विजय गोयल और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्त ने केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा कि वे अपनी ‘बेनामी पार्टी’ की जगह बनाने के लिए सभी दलों पर आरोप लगा रहे हैं जिनमें कुछ सच है तो कुछ झूठ। गोयल ने कहा कि सोमवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के ‘बिजली आंदोलन के मंच पर आकर केजरीवाल ने जो हरकतें कीं उससे हमें घोर निराशा हुई है। ...हम अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं कि केजरीवाल के उस आचरण के बावजूद उन्होंने पूरा संयम बरता।’ उन्होंने केजरीवाल के इस दावे को गलत बताया कि भाजपा ने उन्हें दिल्ली बिजली नियामक आयोग के सामने बने अपने मंच पर बुलाया था। उनके अनुसार केजरीवाल ने खुद भाजपा के मंच पर आकर दो मिनट अपनी बात कहने का आग्रह किया था जिसे ‘शिष्टाचारवश’ मान लिया गया। ‘लेकिन केजरीवाल ने हमारे शिष्टाचार का नाजायज फायदा उठाया।’ भाजपा के मंच पर केजरीवाल द्वारा भाजपा पर ही यह आरोप लगाने को गोयल ने घोर आपत्तिजनक बताया कि बिजली के दाम कम करने और इस क्षेत्र में अन्य अनियमितताओं को दूर करने के लिए भाजपा ने पिछले तीन साल में कुछ नहीं किया। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘तीन दिन से आंदोलन शुरू करने वाले केजरीवाल कौन होते हैं पिछले तीन साल से बिजली आंदोलन कर रही भाजपा पर यह आरोप लगाने वाले? ...वह बिजली आंदोलन को कमजोर करने के लिए कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।’’ सोमवार की घटना के लिए केजरीवाल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करते हुए गोयल ने कहा कि राजनीतिक महत्वकांक्षा रखने वाले यह सामाजिक कार्यकर्ता ‘सरासर झूठ’ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पर केजरीवाल के आक्रमण के पीछे भी राजनीति है। सस्ती लोकप्रियता के लिए वह किसी पर भी आरोप लगा सकते हैं। ...वह अपनी राजनीतिक जगह पाने के लिए सब दलों पर हमले कर रहे हैं।’ यह कहे जाने पर कि केजरीवाल अगर कांग्रेस के एजेंट है तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा को निशाना क्यों बनाया, गोयल ने कहा, ‘मैं वड्रा मामले की बात नहीं कर रहा हूं।’’ वहां मौजूद भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने इस संबंध में किसी भी सवाल का जवाब देने से यह कह कर इंकार कर दिया कि इस मुद्दे पर गोयल और विजेन्द्र गुप्त ही बोलेंगे। यह पूछे जाने पर कि केजरीवाल क्या दिल्ली के आगामी लोकसभा चुनाव में शीला दीक्षित से हाथ मिला सकते हैं, गोयल ने कहा, अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। दिल्ली विधानसभा के अगले साल चुनाव होने वाले हैं और ऐसी अटकलें हैं कि केजरीवाल अपनी नयी पार्टी का पहला चुनावी रणक्षेत्र दिल्ली को ही चुनेंगे। भाजपा को भय है कि ऐसा होने से राष्ट्रीय राजधानी में उसके राजनीतिक हितों को ठेस पंहुच सकती है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:04 AM
ओबामा-रोमनी के बीच कांटे की टक्कर

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद के चुनाव के सम्बंध में पिछले सप्ताह हुई बहस ‘प्रेसीडेन्शियल डिबेट’ में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से इस शीर्ष पद के लिए प्रत्याशी मिट रोमनी ने बढ़त हासिल कर ली है और वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से थोड़ा आगे हो गए हैं। यह बढ़त हालांकि एक प्रतिशत से भी कम है। सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनाव के आंकड़े रखने वाली वेबसाइट रियल क्लियर पॉलिटिक्स ने खबर दी कि हाल ही में संपन्न सभी रायशुमारियों के नतीजों का औसत बताता है कि पहली बार रोमनी ने ओबामा पर 0.7 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर ली है। रासमुसेन ट्रैकिंग ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर बताया है कि दोनों नेताओं को बराबर यानी 48-48 अंक हासिल हो रहे हैं, लेकिन गैलप और आईबीडी-टीआईपीपी ट्रैकिंग की रायशुमारी में रोमनी को ओबामा से दो फीसदी आगे बताया गया है। पेव रिसर्च के सर्वेक्षण के मुताबिक यह बढ़त चार प्रतिशत की है। सभी चुनावी सर्वेक्षणों में हालांकि सांख्यिकीय त्रुटि होती है। अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इस चुनावी मुकाबले में कांटे की टक्कर है। दूसरी ओर, ओबामा खेमे ने पिछले सप्ताह की बहस के बाद चुनावी सर्वेक्षणों को कोई महत्व नहीं दिया। ओबामा के प्रचार खेमे के प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा कि एक बात जो हमने हमेशा महसूस की है, वह यह है कि मुकाबला कड़ा होगा। हालांकि हमारी ओर से यह नया विचार नहीं है। हमें लगता है कि यह मुकाबला जारी है। जो स्थिति कुछ सप्ताह पहले थी, वही आज भी है। यह एक मुकाबला है जिसमें हर दिन प्रतिस्पर्द्धा है, खास कर नौ में से सात राज्यों में। इसी बीच, कुछ क्षेत्रीय रायशुमारियों में कहा गया है कि रोमनी ने कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में बढ़त बनानी शुरू कर दी है। सीएनएन के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, इन राज्यों में से एक तो बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता जा रहा है। प्रेसीडेन्शियल बहस से पहले ओबामा मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर से सात के मुकाबले दस अंक आगे थे।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:04 AM
पिछली बहस से सबक लेकर रोमनी का डटकर मुकाबला करेंगे ओबामा

वाशिंगटन। अपनी पिछली बहस से सबक लेते हुए डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार ओबामा अब ऊर्जा से भरे हुए हैं और वह अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में रिपब्लिकन उम्मीदवार और अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी का सामना डटकर करेंगे। ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि पहली बहस में हमें जो सबसे अहम बात पता चली, वह यह कि हमने यह जानने में कामयाबी पाई कि मिट रोमनी बहस करने के मामले में कैसे हैं और निश्चित तौर पर राष्ट्रपति अगली बहस में इन चीजों का खयाल रखेंगे। आगामी 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में होफ्स्ट्रा यूनिवर्सिटी कैंपस में होने वाली दूसरी बहस की तैयारी के लिए ओबामा अपना कुछ वक्त अपनी टीम के साथ बांटेंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया के दौरान दोनों पार्टियों के बीच तीन बहस होती हैं। जेन ने कहा कि ओबामा ने बहुत बारीकी से न सिर्फ अपने, बल्कि रोमनी के भाषण का भी विश्लेषण किया और जब भी वह अगली बहस में हिस्सा लेंगे, तो पिछली बहस से सीखे गए सबक को ध्यान में रखेंगे।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:05 AM
कांग्रेस के लिए एमी बेरा का बिल क्लिंटन ने किया समर्थन

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया से कांग्रेस की एक सीट के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी भारतीय अमेरिकी डॉक्टर एमी बेरा के चुनावी अभियान को उस वक्त बड़ा बल मिला जब करिश्माई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उनका समर्थन किया। कैलिफोर्निया डेविस विश्वविद्यालय में आयोजित एक सार्वजनिक सभा के दौरान क्लिंटन ने बेरा और तीन अन्य प्रत्याशियों के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। इस सभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। हाल ही में संपन्न हुई डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्लिंटन ने छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के तौर पर बराक ओबामा को नामित किया था। हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए क्लिंटन ने कहा कि चार लोगों के साथ मैं मंच पर हूं, दो कांग्रेस के सदस्य हैं और अमेरिकियों के सपने साकार करने के लिए दो वहां पहली बार जाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे साबित होता है कि यह उस प्रक्रिया से ज्यादा बेहतर है जो ऊपर से नीचे की ओर होने वाले विकास से होता है। मंच से सम्बोधन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन के साथ बेरा भी मौजूद थे। क्लिंटन ने कहा कि आपके भविष्य के लिए हमारे साथ मंच पर मौजूद चार लोग प्रतिबद्ध हैं। आपके भविष्य के लिए राष्ट्रपति प्रतिबद्ध हैं। वे जानते हैं कि 21वीं सदी के लिए हम लोग एक नई अमेरिकी समृद्धि का निर्माण कर सकते हैं, लेकिन यह लंबा रास्ता है और हम लोगों को इसके लिए समझदारी से काम करना होगा। हम लोग यह साथ मिल कर करेंगे। यह सब आप लोगों से शुरू होगा।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:05 AM
सीसामे स्ट्रीट ने ओबामा पक्ष से बिग बर्ड विज्ञापन हटाने की अपील की

वाशिंगटन। सीसामे स्ट्रीट ने ओबामा पक्ष से अपील की कि रोमनी विरोधी टेलीविजन विज्ञापन को हटाया जाए, जिसमें बिग बर्ड का फुटेज दिखाया गया है। सीसामे स्ट्रीट ने कहा कि हमने किसी भी प्रचार विज्ञापन को मंजूरी नहीं दी है और हमने आग्रह किया है कि दोनों प्रचारों से सीसामे स्ट्रीट के चरित्र को हटाया जाए। सीसामे की कार्यशाला पक्षपातरहित, गैर लाभकारी है और हम किसी उम्मीदवार का न तो पक्ष लेते हैं और न ही किसी राजनीतिक प्रचार में हिस्सा लेते हैं। ओबामा के प्रचार पक्ष ने कहा कि वह आग्रह पर गौर करेंगे। ओबामा प्रचार पक्ष के प्रवक्ता ने कहा कि हमें आग्रह मिला है। हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं। मैं कहूंगा कि इससे यह तथ्य नहीं बदलता कि इस दौड़ में केवल एक उम्मीदवार है जो बिग बर्ड एवं एल्मो के लिए लड़ाई जारी रखेगा।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:06 AM
बलात्कार के लिए उकसाने की आरोपी महिला को मिली जमानत

नई दिल्ली। अपने भतीजे को उसकी महिला मित्र का कथित तौर पर बलात्कार करने में मदद पहुंचाने की आरोपी एक महिला को आज जमानत मिल गई। इस महिला पर आरोप है कि उसने अपने भतीजे की महिला मित्र को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विकास ढुल ने मुन्नी के दो बच्चों और उनकी देखभाल के लिए उसकी जरूरत होने की बात पर विचार करते हुए जमानत मंजूर कर ली। मुन्नी के भतीजे को बाल न्याय बोर्ड ने बरी कर दिया है। यह महिला इस साल 30 अगस्त से हिरासत में थी। अदालत ने कहा, ‘महिला के खिलाफ एकमात्र आरोप यह है कि उसने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़की को पिला दिया और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।’ अदालत ने उसे 15,000 रूपए का निजी मुचलका और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने उससे यह भी कहा कि वह जमानत पर रहने के दौरान किसी गवाह को खुद से या अपने किसी रिश्तेदार के जरिए नहीं धमकाएगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक लड़की ने एक फरवरी 2011 को पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि मुन्नी और उसका भतीजा पश्चिम दिल्ली स्थित उसके (लड़की के) फ्लैट में आए थे। उस वक्त वह अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर आराम कर रही थी। बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि महिला को इस मामले में फंसाया गया है और उसके भतीजे का इस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था तथा लड़की के माता पिता इसके खिलाफ थे।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:07 AM
आदिवासी महिला की मदद को आगे आया प्रशासन

बांका। बिहार के बांका जिले में अपने साथी की मौत के बाद एक रिवाज के तहत शव के साथ विवाह करने और मांग में सिंदूर डालने को बाध्य की गयी आदिवासी महिला की मदद के लिए जिला प्रशासन आगे आया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सहजीवन (लिव इन रिलेशन) में रहने वाली एक आदिवासी महिला को गांव वालों के दबाव के कारण बीते दिनों साथी की मौत के बाद उसके शव से विवाह कर ‘शमन’ की विधि की गयी थी। गरीबी से तंगहाल महिला को प्रशासन कई प्रकार की मदद देने के लिए आगे आया है। उन्होंने कहा कि चुरकी हेंब्रम (30) को उसके मृत साथी महालाल मरांडी के शव के साथ विवाह कर हिंदू विधि से ग्रामीणों द्वारा शमन की क्रिया की गयी थी ताकि विवाहपूर्व संबंधों को मान्यता दी जा सके और उसके चार बच्चों को पिता का नाम मिल सके। शव के हाथ से चुरकी की मांग में सिंदूर भरवाया गया था। बीते दिनों इस बात की सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा आदिवासी महिला को इंदिरा आवास, 200 रुपये प्रतिमाह विधवा पेंशन और अन्य सहायता दी गयी है। घोटुल प्रथा के तहत बिना विवाह आदिवासी युवक युवती का साथ रहना एक रिवाज है। बाद में इसे विवाह के बाद औपचारिक रूप दिया जाता है। चुरकी और महालाल मरांडी ने भी इसी घोटुल प्रथा का पालन किया था। वे साथ रह रहे थे। इस संबंध को आदिवासी समाज से औपचारिक मान्यता मिलने से पहले ही महालाल दुनिया से चल बसा। इसके बाद समाज ने चुरकी के साथ विधि करायी। अधिकारियों ने कटोरिया प्रखंड के रोसेया गांव का भ्रमण किया और चुरकी की पुत्री को पढाने लिखाने में मदद की पेशकश की। चुरकी का परिवार बेहद गरीब है और मजदूरी कर किसी प्रकार से गुजर बसर करता है। कटोरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा स्थानीय पदाधिकारियों ने चुरकी को वित्तीय मदद देने की पेशकश की है। शर्मा ने इस बात से इनकार किया कि मरांडी की मौत गरीबी के कारण हुई थी। किसी बीमारी के कारण मरांडी की मौत हुई थी। शव के हाथ से मांग में सिंदूर डलवाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों की परंपरा होती है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:10 AM
पाक लड़की के शरीर से गोली निकाली गई
सरकार ने हमले को ‘चेतावनी’ करार दिया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17799&stc=1&d=1349896216 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17800&stc=1&d=1349896216

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चिकित्सकों के एक समूह ने तीन घंटे की सर्जरी के बाद तालिबान हमले में घायल 14 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई के रीढ की हड्डी के पास लगी गोली को सफलतापूर्वक निकाल दिया है जबकि इस घटना को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है जबकि सेना प्रमुख ने ‘इस तरह की कू्रर मानसिकता’ के समर्थक लोगों के खिलाफ लड़ाई की जरूरत पर बल दिया है। अधिकारियों ने कहा कि पेशावर स्थित लेडी रीडिंग अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख मुमताज खान के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल ने गोली निकालने के लिये सेना अस्पताल में रात्रि दो बजे से पांच बजे भोर तक सर्जरी की । खान ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मलाला के स्वस्थ होने की उम्मीद है । तालिबान उग्रवादियों ने कल मलाला के उपर हमला कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि मलाला के सिर में सूजन को कम करने के लिए भी चिकित्सकों ने उपचार किया । भले ही गोली निकाल ली गई। सर्जरी के दौरान ‘काफी खून बहा’ है और मलाला की स्थिति अभी पूरी तरह स्थिर नहीं है। मलाला के चाचा अहमद शाह ने पेशावर में संवाददाताओं से कहा कि कल देर रात सेना के अस्पताल में सर्जरी हुई और गोली को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने मलाला को उपचार के लिए पाकिस्तान के बाहर नहीं ले जाने की सलाह दी है । चिकित्सकों ने कहा कि इस स्थिति में यात्रा करना उसके लिए ठीक नहीं है । उसे पाकिस्तान का पहला राष्ट्रीय शांति युवा पुरस्कार हासिल हुआ था । चिकित्सकों ने कहा कि अगले दस दिन उसके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। मलाला इस समय पेशावर स्थित सैन्य अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष में है । पूरे पाकिस्तान में स्थानीय तालिबान उग्रवादियों द्वारा किशोर मानवाधिकार कार्यकर्ता की हत्या के प्रयास पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है जबकि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि इसे देश के लिये ‘चेतावनी’ के रूप में देखना चाहिये । पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा कि मलाला उन मूल्यों का प्रतीक बन गई है जिसकी भविष्य की पीढियों के लिए संरक्षण करने के उद्देश्य से देश के साथ सेना संघर्ष कर रही है। कयानी ने कहा कि यह इस्लामी समाज का आंतरिक मूल्य है जो व्यक्ति के स्वतंत्रता, न्याय और समानता के सिद्धांत पर आधारित है। कयानी ने पेशावर में सैन्य अस्पताल का दौरा किया और 14 वर्षीय स्कूली छात्रा से मुलाकात की । उन्होंने इस अवसर पर उग्रवादियों को संदेश दिया कि मलाला जैसी घटना ने स्पष्ट रूप से ‘देश के द्वारा सामना की जा रही उग्रवादी मानसिकता को उजागर कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने लोगों के ‘निश्चय और लचीलेपन’ को कम करके आंका है। उन्होंने कहा, ‘यह समय हमारे और ज्यादा एकजुट होने तथा इस तरह की पशुवत मानसिकता के प्रचारकों और समर्थकों से संघर्ष के लिये उठ खड़े होने का है ।’ इस्लामाबाद में कौमी असेंबली या संसद के निचले सदन ने मलाला पर हुये हमले पर चर्चा के लिये अपना सामान्य कार्य निलंबित कर दिया। चर्चा के दौरान महौल बहुत भावुक हो गया और विदेश मंत्री हिना ने इस हमले को पाकिस्तान के लिये ‘चेतावनी’ करार दिया। हिना ने कहा, ‘देश के लिये यह चेतावनी है। यह हमसे मांग करता है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर उठ खड़े हो।’ हिना ने उन लोगों की निंदा की जो इसको न्यायोचित ठहराने का प्रयास कर रहे हैं । स्वात में तालिबान की ज्यादातियों के खिलाफ साहसिक अभियान चलाने वाली चौदह वर्षीय मलाला यूसुफजई प्रथम राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मलाला को कल तालिबानी आतंकवादियों ने मिंगोरा में स्कूल बस के अंदर दो गोलियां मारी थीं । मिंगोरा इस्लामाबाद से 160 किलोमीटर दूर स्वात घाटी में है । पूरे देश में बच्चों और आम आदमी ने मलाला के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये विशेष प्रार्थना की । इस हमले के विरोध में स्वात में सभी निजी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं । यहां पर वर्ष 2009 में तालिबान का सफाया करने के लिये सेना ने अभियान चलाया था। पाकिस्तान के अखबारों ने भी लोगो के गुस्से को व्यक्त किया है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:11 AM
पाक क्रिकेट की छवि धूमिल करना चाहता है भारत : गौरी

लाहौर। मैच फिक्सिंग मामले में फंसे पाकिस्तानी अंपायर नदीम गौरी ने इस पूरे प्रकरण के लिये भारत को दोषी ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट की छवि धूमिल करने के लिये ऐसा किया गया। गौरी पर भारतीय टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन में धन के लिये गलत फैसले देने की हामी भरने का आरोप लगा है। पाकिस्तानी अंपायर ने पत्रकारों से कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वह बीसीसीआई में भारतीय लाबी के कारण हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब करने के लिये ऐसा किया गया। वे अक्सर हमारे खिलाड़ियों को इस तरह से फंसाते रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कहीं नहीं गया, मैंने कुछ भी करने के लिये सहमति नहीं जतायी, तो मैं मैच कैसे फिक्स कर सकता हूं। मैं घर में बैठकर मैच कैसे फिक्स कर सकता हूं।’

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:12 AM
सेविले की कब्र से पत्थर हटाया गया

लंदन। कई लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की बात सामने आने के बाद दिग्गज टेलीविजन प्रस्तोता जिमी सेविले की कब्र से समाधि-पत्थर हटा लिया गया ताकि कब्र की गरिमा बरकरार रखी जा सके। पुलिस ने कल कहा था कि सेविले ने 30 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न किया है। स्कारबोरोग बोरोग काउंसिल ने कहा है कि बीती रात सेविले की कब्र पर पहचान से जुड़ा पत्थर हटा दिया गया। सेविले के परिवार ने कहा कि यह कदम कब्र की गरिमा को कायम रखने के लिए उठाया गया है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:12 AM
रूस की अदालत ने पूसी राइट के तीन में से एक सदस्य को रिहा किया

मास्को। मास्को की एक अपीली अदालत ने आज अनपेक्षित ढंग से जेल में बंद ‘पूसी राइट’ दल की एक सदस्य को रिहा कर दिया लेकिन उसने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बेवजह विरोध प्रदर्शन करने वाली जेल में बंद दो अन्य सदस्यों की दो साल की सजा को बरकरार रखा । धार्मिक घृणा से प्रेरित शरारत के लिये तीनों ही महिलाओं को अगस्त में दोषी पाया गया था । इन लोगों ने आज अदालत में दलील दी कि बिना पूर्व तैयारी के मास्को के मुख्य चर्च में फरवरी महीने में किया गया अभिनय प्रकृति से राजनीतिक था न कि धर्म पर हमला । मास्को शहर की अदालत ने व्यवस्था दी कि येकतेरिना समुत्सेविच की सजा निलंबित किया जाये क्योंकि गिटार को उसके बक्से से निकालने और प्रदर्शन करने से पहले चर्च के सुरक्षा गार्डो ने उसे बाहर कर दिया था । येकतेरिना के वकील इरिना खरूनोवा ने कहा, ‘यह दंड अपूर्ण अपराध के लिये है जो एक पूर्ण अपराध की अपेक्षा बहुत हल्का है । उन्होंने उन कार्यो में हिस्सा ही नहीं लिया जिसे अदालत ने शरारत माना है ।’ उल्लेखनीय है कि निओन के रंग की मिनी स्कर्ट पहने इन तीनों ही महिला प्रदर्शनकारियों ने ‘पंक संगीत प्रार्थना’ की और वर्जिन मेरी से अनुरोध किया वे रूस को पुतिन से बचायें । पुतिन मार्च के चुनाव में तीसरी बार किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:13 AM
गद्दाफी के बेटे को लीबिया में दे दी जाएगी फांसी : बचाव पक्ष

हेग। मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम की वकील ने कहा है कि लीबिया में मुकदमा चलाए जाने पर कि उनके मुवक्किल को मौत की सजा ही दी जाएगी। सैफ की वकील मेलिंडा टेलर ने इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस (आईसीसी) ने कहा कि इस मुद्दे पर लीबिया की सरकार बात कर रही है, लेकिन मुझे स्पष्ट करने दीजिए। अगर सैफ अल इस्लाम को लीबिया में दोषी करार दिया जाता है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। आईसीसी चाहती है कि सैफ के खिलाफ हेग में ही मुकदमा चलाया जाएगा, हालांकि लीबिया का मौजूदा प्रशासन अपने यहां मुकदमा चलाने पर जोर दे रहा है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:14 AM
केजरीवाल ने सोनिया गांधी के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि वह कानून मंत्री एवं उनकी पत्नी द्वारा चलाये जाने वाले एक एनजीओ के अनियमितताओं में शामिल होने के आरोपों के कारण सलमान खुर्शीद के इस्तीफे की मांग पर विकलांग कार्यकताओं के साथ शुक्रवार को कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास का घेराव करेंगे। खुर्शीद से केन्द्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने की मांग करते हुए केजरीवाल ने अपने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम की उस समय घोषणा की जब 35-40 विकलांग लोगों ने उनसे यहां उनके कार्यालय में मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा, ‘कानून मंत्री की पत्नी द्वारा शुरू किये गये एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) द्वारा पैसा बनाया जाना शर्म की बात है। देश में इस तरह का कानून मंत्री होना दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘हम कानून मंत्री के इस्तीफे और उनकी पत्नी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हैं। हम सोनिया गांधी के आवास का घेराव कर खुर्शीद के इस्तीफे की मांग करेंगे।’ एक हिन्दी समाचार चैनल ने कल अपनी एक खबर में आरोप लगाया था कि एनजीओ ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके विकलांग लोगों को उनके धन से वंचित कर दिया गया। खुर्शीद की पत्नी लुई खुर्शीद ने आरोपों से इंकार किया और कहा, ‘इसमें कोई दम नहीं है तथा ये गलत, दुर्भावनापूर्ण और आधारहीन हैं।’ लुई ने एक बयान में कहा कि उन्होंने स्वयं उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 17 सितंबर को अनुरोध किया था कि जांच करायी जाये ताकि ‘सच का खुलासा हो सके और यह स्थापित हो कि ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य के किसी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर नहीं करवाये हैं।’

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:14 AM
कांग्रेस ने कहा, खुर्शीद दे चुके हैं स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। कांग्रेस ने विधि मंत्री सलमान खुर्शीद की एक स्वयंसेवी संस्था पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर कुछ कहने से इन्कार करते हुए आज कहा कि वह स्वयं इस बारे में स्पष्टीकरण दे चुके हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस बार में खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि उन पर गलत आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वे पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस बारे में जांच की बात कह चुके हैं। प्रवक्ता ने कहा इस स्थिति में पार्टी कुछ नहीं कहना चाहती। आरोप है कि खुर्शीद की स्वयंसेवी संस्था ने विकलांग लोगों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए लिये गये धन से उपकरण नहीं खरीदे और इस तरह वित्तीय धांधली की।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:14 AM
खुर्शीद की पत्नी ने एनजीओ के खिलाफ आरोपों से किया इंकार

लखनऊ/नई दिल्ली। इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ (आईएसी) ने आज केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुई खुर्शीद द्वारा चलाये जा रहे जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के कामकाज में वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाया जिसे लुई ने खारिज कर दिया है। आईएसी के सदस्य संजय सिंह ने आज लखनउ में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शारीरिक रूप से बाधित लोगों के कल्याण के लिए ट्रस्ट को दिये गये अनुदान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आयी हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि विकलांग लोगों को मदद देने के बजाय फर्जी शिविर लगाकर एवं अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके धन का गबन किया गया। दिल्ली में जारी एक बयान में लुई खुर्शीद ने कहा कि आरोपों को ‘कोई दम नहीं है तथा वे दुर्भावनापूर्ण और आधारहीन’ हैं। लुई ट्रस्ट की परियोजना निदेशक हैं। उन्होंने एक समाचार चैनल में लगाये गये इसी तरह के आरोपों के जवाब में यह बात कही। सिंह ने आरोप लगाया कि विकलांगो को उपकरण वितरण के लिए कथित रुप से लगाये गये शिविरो के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि इटावा के मुख्य चिकित्साधिकारी की तरफ से फर्जी हस्ताक्षर बनाये गये थे और मैनपुरी के विकलांग कल्याण अधिकारी तपस्वी लाल को तो इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि शिविर लगाने के बारे में उनके हस्ताक्षर से एक पत्र दिल्ली तक पहुंच चुका है। एक बयान में लुई ने कहा, ‘यह अप्रासंगिक एवं विचित्र है क्योंकि ट्रस्ट ने कोई ऐसा दस्तावेज किसी अन्य अधिकारी को नहीं सौंपा, जिसमें उसने दावा किया या जिस पर हस्ताक्षर हो या जिस पर किसी तपस्वी लाल के हस्ताक्षर बताये गए हों।’

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:15 AM
सलमान खुर्शीद बर्खास्त हों... उनकी पत्नी गिरफ्तार हों-केजरीवाल

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाले संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विकलांगों को सहायता उपकरण वितरित करने की आड में बडे पैमाने पर वित्तीय घपले करने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने तथा केन्द्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। आईएसी की ओर से आज जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि खुर्शीद के इस्तीफे तथा उनकी पत्नी लुईस की गिरफतारी की मांग को लेकर शुक्रवार को कांर्गेंस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास का घेराव किया जायेगा। एक निजी टेलीविजन चैनल के आपरेशन दुर्योधन नामक अभियान के तहत पता चला कि खुर्शीद के ट्रस्ट द्वारा केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय से मिली धनराशि से प्रदेश के 17 जिलों में विकलांगो को वैशखियां, तिपहिया साइकिल, सुनने की मशीन सहित अन्य सामग्री वितरित की जानी थी, मगर ट्रस्ट की डाइरेक्टर लुईस खुर्शीद ने अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी शिविरों का आयोजन दिखाकर लाखों रूपये का गबन कर लिया। आईएसी के सदस्य संजय सिंह ने उत्तर र्पंदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की है कि वे जाकिर हुसैन ट्रस्ट के कर्ताधर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर सारे मामले की जांच करवायें और जो दोषी हो उनके विरूद्ध समुचित कार्रवाई हो। उन्होंने प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह और श्रीमती गांधी से मांग की है कि वे खुर्शीद को मंत्री पद हटायें।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:16 AM
वाड्रा के खिलाफ केजरीवाल के आरोपों के पीछे विपक्षी हाथ : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस को राबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के आरोपों के पीछे विपक्षी हाथ दिख रहा है और उसका आरोप है कि जब कभी भी पार्टी आर्थिक सुधारों के लिए आगे बढती है उसके विरोधी इसी तरह की नकारात्मकता लेकर आते हैं । कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इसे एक ‘झूठी अफवाह’ करार देते हुए इस बात को खारिज किया कि वाड्रा के खिलाफ आरोपों से बने माहौल ने 25 साल पहले राजीव गांधी पर लगे बोफर्स रिश्वत के आरोपों की याद दिला दी है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य नहीं है कि हर समय जब हम सुधार लाये है, विपक्ष के पास योगदान के लिए कुछ नहीं होता, उनका रवैया नकारात्मक रहा है। हम पहले भी इस तरह की नकारात्मकता झेल चुके हैं। यह कोई नयी बात नहीं है जिससे हम निपट नहीं सकते। यह सरकार सुधारों के पथ पर आगे बढेगी। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हवा में तीर चला रहे हैं उनके आरोप उटपटांग हैं क्योंकि हरियाणा सरकार की कोई जमीन नहीं थी, जिसे डीएलएफ को दिया गया । इस तरह की (अस्पताल के लिए चिन्हित) कोई भूमि नहीं थी। चौधरी ने कहा कि यह आश्चर्य और दुर्भाग्य की बात है कि पुख्ता सबूतों के बगैर इन आरोपों को इतना तरजीह दी जा रही है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:17 AM
वाड्रा का अप्रमाणिक आरोपों का जवाब न देना उचित-कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर राबर्ट वाड्रा की चुप्पी को सही ठहराते हुए आज कहा कि अप्रमाणिक आरोपों पर क्या जवाब दिया जा सकता है। कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि केजरीवाल बार-बार अप्रामाणिक आरोप लगा रहे हैं, इसलिए उनका जवाब देने की क्या जरूरत है। उन्होंने सवाल किया कि उनकी बातों को इतनी तवज्जो क्यों दी जा रही है। वह किन तयों के आधार पर बोल रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि डीएलएफ कंपनी और हरियाणा सरकार अपनी बात रख चुके हैं और आरोपों से इनकार कर चुके हैं, तो वाड्रा को कोई बयान देने की क्या जरूरत है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा अस्पताल के लिए दी गई भूमि का उपयोग डी एल एफ को सेज बनाने के लिए बदले जाने के केजरीवाल के आरोप पर कहा कि वह जमीन राज्य सरकार की थी ही नहीं। केजरीवाल ने डीएलएफ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा को फायदा पहुंचाने और डीएलएफ तथा हरियाणा सरकार के बीच साठगांठ होने का आरोप लगाया है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:17 AM
हरियाणा के कैथल में गर्भवती दलित महिला से बलात्कार

कैथल। हरियाणा के कैथल जिले के कालयत इलाके में एक गर्भवती दलित महिला को दो युवकों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और बलात्कार किया। राज्य में एक महीने के अंदर यौन शोषण की यह 15 वीं घटना है। कैथल के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि आरोपी युवक राकेश और पवन के खिलाफ 19 वर्षीय पीड़िता के बयान के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘लड़की की मेडिकल जांच की गई और बलात्कार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि उसे पांच महीने का गर्भ था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हमने जब परिवार के लोगों (पीड़िता के) से इस बारे में पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि वह शादी शुदा है और पिछले कुछ दिनों से उनके पास रह रही थी।’’ उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान यह सामने आया कि लड़की और आरोपी युवक एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। हम छानबीन कर रहे हैं और लड़की की एक शिकायत दर्ज कर ली गई है। लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिया और दोनों युवकों के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में पिछले एक महीने में यौन शोषण का यह 15 वां मामला है। इनमें राज्य के विभिन्न इलाकों में कई नाबालिगों के साथ हुए यौन शोषण का मामला भी शामिल है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:18 AM
बलात्कार पर शिन्दे बोले : कडे कदम उठाने की जरूरत

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने हरियाणा में हाल ही में हुई बलात्कार की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए आज कहा कि दलितों पर इस तरह का अत्याचार अफसोस की बात है और इससे निपटने के लिए कडे कदम उठाये जाने चाहिए । शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके मंत्रालय के अधिकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात कर रहे हैं और उनसे कडे कदम उठाने को कह रहे हैं । ‘मैं भी राज्य के मुख्यमंत्री से बात करूंगा।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अभी पीडित लोगों से मिलकर लौटी हैं । केन्द्र सरकार की ओर से कार्रवाई किये जाने की बात कहे जाने पर शिन्दे ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं । संविधान में केन्द्र और राज्यों के संबंध और कार्यक्षेत्र तय हैं । बहुत संभलकर काम करना पडता है । लडकियों की शादी की उम्र कम किये जाने के बारे में हरियाणा की खाप पंचायत के फैसले को नकारते हुए शिन्दे ने कहा कि भारत में कानून का राज है और हर किसी को कानून का पालन करना चाहिए ।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:18 AM
हरियाणा में दुष्कर्म के अनेक मामलों के मद्देनजर केंद्र रख रहा है निगरानी : शिंदे

नई दिल्ली। हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में दुष्कर्म के अनेक मामले सामने आने के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि केंद्र सरकार हालात पर लगातार निगरानी रख रही है लेकिन इस तरह के अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। शिंदे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम लगातार इस पर निगरानी रख रहे हैं। आप जानते हैं कि संविधान के मद्देनजर हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते। हमें सतर्क रहना होगा। राज्य सरकार की अधिक जिम्मेदारी है।’ उन्होंने कहा कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल हरियाणा के एक गांव में एक बलात्कार पीड़ित लड़की के परिजनों से मुलाकात की थी और इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। शिंदे ने कहा, ‘यह बड़े दुख की बात है कि दलितों पर इस तरह के अत्याचार हो रहे हैं। हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कड़े कदम कैसे उठाये जाएं। हमारे लोगों ने डीजीपी से बात की है और मैं भी मुख्यमंत्री से बात करुंगा।’ हरियाणा में खाप पंचायतों की गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर गृहमंत्री ने कहा, ‘भारत में हमें भारतीय कानून का पालन करना होगा।’ पंजाब में कांग्रेस के कुछ नेताओं का सुरक्षा घेरा हटाने के आरोपों पर शिंदे ने कहा कि उन लोगों को सुरक्षा दी जानी चाहिए जिन्हें खतरा ज्यादा है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:19 AM
कांग्रेस ने बलात्कार की घटनाओं पर हुड्डा सरकार के बचाव का किया प्रयास

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज बालात्कार की बढती घटनाओं को लेकर आलोचनाओं से घिरी हरियाणा सरकार का बचाव करने का प्रयास करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा हाथ बांधे नहीं बैठे हैं । कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे सनसनीखेज नहीं बनाया जाना चाहिए और साथ ही कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सिर्फ एक राज्य में नहीं बल्कि हर जगह बढे हैं । चौधरी ने कहा, ‘मैं नहीं समझती की हरियाणा के मुख्यमंत्री हाथ बांधे बैठे हैं ...यह गलत आरोप है... पूरा मामला उनके संज्ञान में है और वह इस मामले से निपटेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि इन मामलों में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई । उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और सिर्फ कानून व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा नहीं है । इससे सामूहिक रूप से निपटना होगा । उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने लड़कियों को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए उनकी शादी कम उम्र में करने के खाप पंचायत के सुझावों का समर्थन किया है । कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया । गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल हरियाणा के जींद में एक दलित किशोरी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी थी जिसने बलात्कार की शिकार बनने के बाद आग लगा कर जान दे दी थी ।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:19 AM
नरेंद्र मोदी के बारे में उपमुख्यमंत्री से बात करेगी भाजपा

पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की आगामी हुंकार रैली में बुलाने संबंधी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कथित बयान पर पार्टी उनसे बात करेगी। मोदी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा था कि भाजपा की ‘हुंकार रैली’ में नरेंद्र मोदी को न्यौता नहीं दिया जाएगा। हालांकि, उपमुख्यमंत्री ने आज संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कोई साक्षात्कार नहीं दिया। हुंकार रैली में किसे बुलाना है, किसे नहीं यह फैसला भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। सुशील मोदी के इस साक्षात्कार में नरेंद्र मोदी पर कथित टिप्पणी के बारे में ठाकुर ने कहा, ‘मैं उपमुख्यमंत्री से बात करुंगा। उनका पक्ष जानने का प्रयास करूंगा।’ ठाकुर ने कहा कि भाजपा की आगामी 15 अप्रैल की रैली में किसे बुलाना है या नहीं बुलाना है। यह काम देखना पार्टी नेतृत्व का है। किसी बुलाया जाएगा, किसे नहीं अभी इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है। यह भाजपा की कोर कमेटी तय करेगी। भाजपा ने अपनी ‘हुंकार रैली’ को जदयू की ‘अधिकार रैली’ का जवाब देने के लिए बुलाया है। उल्लेखनीय है कि जदयू चार नवंबर को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान रैली आयोजित करेगा।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:20 AM
साजिद नाडियाडवाला के ससुर की मौत भतीजे द्वारा धक्का देने से हुई थी : पुलिस

मुंबई। पुलिस ने आज दावा किया कि बालीवुड फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के ससुर को उनके भतीजे ने उपनगर अंधेरी में बहस के बाद इमारत की चौथी मंजिल से धक्का दे दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, सौरभ अपार्टमेंट के ‘एच’ विंग में रहने वाले दिवंगत अजीज रहमान खान (65) परिसर के ‘एफ’ विंग में रहने वाले अपने भाई कालिद खान के घर गये थे। अजीज की कालिद के बेटे शाहजेब खान से गरमागरम बहस हुई थी जिसके बाद शाहजेब ने गुस्से में आकर कल सुबह करीब साढे दस बजे अजीज को चौथी मंजिल से नीचे धकेल दिया। पुलिस ने कहा कि फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के ससुर अजीज को तुरंत पास के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान कल शाम को उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच बताती है कि अजीज और कालिद का कथित रूप से संपत्ति विवाद चल रहा था और हो सकता है कि यही इस घटना का कारण हो। वरसोवा पुलिस निरीक्षक पी मोरे ने कहा, ‘‘जब अजीज कल अपने भाई कालिद के घर गये और उन्होंने दरवाजे पर घंटी बजाई, कालिद के छोटे बेटे ने दरवाजा खोला और कहा कि पिता घर पर नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि अजीज फिर कालिद के घर गये और उन्होंने दरवाजे पर घंटी बजाई। गुस्से में आए शाहजेब की उनसे गरमागरम बहस हुई और शाहजेब ने उन्हें चौथी मंजिल से नीचे धकेल दिया। आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उसे 15 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:20 AM
अगले पांच साल में भारत में हजारों करोड़पति होंगे : रपट

नई दिल्ली। एक रपट के अनुसार अगले पांच साल यानी 2017 तक देश में 84,000 भारतीय करोड़पति बन जायेंगे। कñेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट की ग्लोबल वेल्थ रपट में यह अनुमान लगाया गया है। इसके अनुसार, भारत में करोड़पतियों की संख्या 2017 तक 53 प्रतिशत बढकर 84,000 होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि अगले कुछ वर्षाें में उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं में करोड़पतियों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि होगी। चीन में यह संख्या 2017 तक दोगुनी होकर लगभग 20 लाख होने का अनुमान है। भारत के बारे में रपट में कहा गया है, संपत्ति बहुत तेजी से बढ रही है और मध्यम वर्ग तथा धनवानों की श्रेणी भी बढी है, इस वृद्धि में सभी का हिस्सा नहीं है और वहां अब भी बड़ी गरीबी है। इसके अनुसार तथ्य यही है कि भारत में आमतौर पर हर किसी की संपत्ति 10,000 डालर से कम है। वहीं जनसंख्या के एक मामूली हिस्से (सिर्फ 0.3 प्रतिशत) की निवल संपत्ति 1,00,000 डालर से भी अधिक है। रपट में कहा गया है कि दुनिया में सबसे अधिक संपत्तिवान एक प्रतिशत लोगों में से 2,37,000 सदस्य भारत से हैं। वहां 1500 व्यक्तियों की संपत्ति पांच करोड़ डालर से अधिक तथा 700 की संपत्ति दस करोड़ डालर से अधिक है। इसमें कहा गया है कि वृद्धि दर में नरमी के कारण मध्य 2011 से मध्य 2012 के दौरान भारत की पारिवारिक संपत्ति में 700 अरब डालर की कमी आई। सर्वेक्षण के अनुसार वैश्विक स्तर पर पारिवारिक संपत्ति अगले पांच साल में 50 प्रतिशत बढकर 3,30,000 अरब डालर हो जाएगी। इसमें कहा गया है कि 2011 मध्य तथा 2012 मध्य के दौरान भले ही पारिवारिक संपत्ति में कमी आई हो लेकिन अगले पांच साल में इसमें बढोतरी देखने को मिलेगी। इसके अनुसार 2011 मध्य से 2012 मध्य के दौरान वैश्विक पारिवारिक संपत्ति में 5.2 प्रतिशत की गिरावट आई और मौजूदा डालर मूल्य के हिसाब से यह 2,23,000 अरब डालर हो गई।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:21 AM
वेबसाइट पर ‘इनोसेंस आफ मुस्लिम्स’ के दृश्यों पर रोक : पुलिस

मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के साइबर अपराध जांच प्रकोष्ठ ने आज बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया कि पुलिस के अनुरोध पर यूट्यूब वेबसाइट ने विवादास्पद इस्लाम विरोधी फिल्म ‘द इनोसेंस आफ मुस्लिम्स’ के आपत्तिजनक दृश्यों को ब्लॉक कर दिया है। हालांकि पुलिस इंसपेक्टर रवि सरदेसाई ने इंटरनेट से फिल्म को हटाने की याचिका पर अपने हलफनामे में कहा कि यूट्यूब वह आईपी पता नहीं बता सकी जहां से फिल्म अपलोड की गयी क्योंकि पता भारत के बाहर का है। सरदेसाई ने कहा कि इसके लिए अनुरोध पत्र की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिसके माध्यम से विदेशों में न्यायपालिकाओं से सहायता मांगी जाती है। अतिरिक्त सालिसिटर जनरल केविक सीतलवाड़ ने केंद्र सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा और न्यायमूर्ति शरद बोबडे तथा न्यायमूर्ति राजेश केतकर ने मामले में सुनवाई 17 अक्तूबर तक स्थगित कर दी। साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने हलफनामे में कहा कि वह इंटरनेट वेबसाइटों पर कड़ी निगरानी रख रहा है और इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री को हटाने या रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। अमेरिका में बनाई गयी उक्त फिल्म के विरोध मेें पश्चिम एशिया और पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। स्थानीय कांग्रेस नेता अमीन मुस्तफा इदरीसी की जनहित याचिका में मांग की गयी है कि दुनियाभर में मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली फिल्म को इंटरनेट पर डाले जाने के मामले में गूगल के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाए।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:23 AM
गूगल मैप बताएगा ट्रेन की वास्तविक स्थिति

नई दिल्ली। अब आप गूगल के नक्शे पर ट्रेन की वास्तविक स्थिति का पता लगा सकेंगे। रेलवे ने रेलराडार नाम से आनलाइन एप्लीकेशन शुरू किया है जहां व्यक्ति गूगल के नक्शे पर करीब 6,500 रेलगाड़ियों की वास्तविक भौगोलिक स्थिति का पता लगा सकते हैं। यह प्रणाली एक रंगीन कोड पद्धति पर काम करेगी जिसमें नीले रंग से पता चलेगा कि अमुक रेलगाड़ी अपने समय पर चल रही है, जबकि लाल रंग यह संकेत देगा कि ट्रेन विलंब से चल रही है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे प्रतिदिन 10,000 से अधिक रेलगाड़ियां चलाती है, लेकिन अभी रेलराडार करीब 6,500 ट्रेनों की पहचान कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आप एक विशेष ट्रेन पर क्लिक करें तो नक्शा ट्रेन का वास्तविक मार्ग दर्शाएगा जिसमें वे स्टेशन भी दिखाई देंगे जहां ट्रेन रुकती है। रेलराडार पर रेलवे की वेबसाइट ट्रेनएन्क्वायरी डाट काम के जरिए पहुंचा जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि ट्रेन की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए व्यक्ति या तो ट्रेन का नाम टाइप कर सकता है या ट्रेन की संख्या वेबसाइट में डाल सकता है और तब प्रणाली आपको वास्तविक स्थिति की जानकारी देगी। व्यक्ति स्टेशन पहुंचने वाली या प्लेटफार्म से रवाना हो चुकी सभी ट्रेनों की स्थिति का भी पता लगा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमने पायलट आधार पर रेलराडार शुरू किया है और बाद में यह एक स्थायी रूप ले लेगा।’

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:23 AM
मर्सिडीज ने देश में एम क्लास की असेंबलिंग शुरू की

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने आज कहा कि उसने पुणे के निकट चाकन में स्थित अपने कारखाने में स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) एम क्लास की असेंबलिंग शुरू कर दी है जिससे देश में यह कार 10 लाख रुपये सस्ती हो जाएगी। कंपनी ने इस कारखाने के भीतर अपने पेंट शाप का भी उद्घाटन किया। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ पीटर होनेग ने एक बयान में कहा, ‘एम क्लास 250 सीडीआई पहला एसयूवी है जिसे अमेरिका के बाहर किसी देश में असेंबल किया जा रहा है। भारत यह विशेष दर्जा हासिल करने वाला पहला बाजार है।’ कंपनी ने भारत में असेंबल की गई एम क्लास की दिल्ली शोरूम में कीमत 46.50 लाख रुपये रखी है, जबकि इससे पहले इसकी कीमत 56.9 लाख रुपये थी।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:24 AM
...और अब बाघ के शावक के साथ तैरें

न्यूयार्क। अमेरिका के एक चिड़ियाघर ने एक नायाब पेशकश की है जिसके तहत आप 200 डालर में बाघ के शावक के साथ तैराकी का लुत्फ उठा सकते हैं। अमेरिका के एक निजी चिड़ियाघर ने यह पेशकश की है। 200 डालर दे कर आप आधे घंटे तक तैराकी कर सकते हैं और साथ ही बाघ के शावक के साथ खेल सकते हैं। यह पेशकश फ्लोरिडा के टैंपा के पास डाडे सिटी के ‘वाइल्ड थिंग्स’ चिड़ियाघर ने की है। वहां आपका साथ देने के लिए आठ हफ्तों का शावक ‘टोनी’ है। दो सौ डालर की इस रकम में आपको अपने इस अनूठे अनुभव की तस्वीरों और वीडियो वाली एक सीडी भी मिलेगी। इसमें ऐक्शन शॉट भी होंगे और पोज्ड शॉट भी।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:24 AM
चंडीगढ में छेड़खानी के चार मामले दर्ज, दो गिरफ्तार

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में आज हुए छेड़खानी के चार अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक वक्तव्य में बताया कि पहले मामले में यहां आईएसबीटी-17 के निकट एक लड़की को देखकर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी करने और अश्लील भाव-भंगिमा बनाने को लेकर एक चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एक अन्य घटना में सेक्टर-40 में एक लड़की को कथित तौर पर धमकाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। सेक्टर 39 थाना में उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीसरी घटना में सेक्टर 32, 35, 45,46 के निकट एक लड़की पर अपमानजनक टिप्पणी करके मोटरसाइकिल सवार तीन युवक फरार हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। चौथी घटना में एक महिला ने आरोप लगाया कि एक अज्ञात कॉलर ने फोन करके उसे धमकाया और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सेक्टर 26 थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मामलों में जांच जारी है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:25 AM
सामूहिक बलात्कार के बाद आग लगाने वाली महिला की मृत्यु

भोपाल। रायसेन जिले में कथित सामूहिक बलात्कार के बाद एक महिला द्वारा आग लगाने की घटना के बाद उसने झुलसी अवस्था में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कल देर रात इलाज के दौरान दम तोड दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रायसेन जिले के कमतौन गांव की रहने वाली 35 वर्षीया महिला को कल जीप में सवार चार व्यक्तियों ने उस समय वाहन में खींच लिया था जब वह घर लौट रही थी। इन व्यक्तियों ने बाडी के जंगल में ले जाकर महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और बाद में उसे सडक किनारे छोडकर फरार हो गये। सूत्रों के अनुसार इस घटना से क्षुब्ध महिला ने अपने घर पर स्वयं पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। उसे गंभीर अवस्था में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड दिया। होशंगाबाद रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय शर्मा ने कहा कि महिला ने अपने मृत्यु पूर्व बयान में बताया कि जीप में सवार चार व्यक्तियों ने उसके साथ जंगल में ले जाकर बलात्कार किया था, लेकिन महिला उनकी पहचान बताने में असमर्थ रही। पुलिस इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कर उनके बारे में पूछताछ कर रही है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:25 AM
राहुल एक दिन की यात्रा पर अमृतसर पहुंचे

अमृतसर। शहर के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। अमृतसर के राजा सांसी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वह सीधे बैठक स्थल की ओर रवाना हो गए। हवाई अड्डे पर पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। बैठक के पहले सत्र में वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों, पीसीसी के सदस्यों, कार्यकारी निकाय के सदस्यों, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्षों, प्रखंड प्रमुखों और वर्तमान एवं पूर्व सांसदों एवं विधायकों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता पंजाब महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और पंजाब युवक कांग्रेस सहित पार्टी के चार प्रमुख संगठनों के प्रमुखों से भी वार्ता करेंगे। बाद में वह अटारी में आयोजित पंजाब युवक कांग्रेस के समारोह को संबोधित करेंगे। चंडीगढ के पंजाब विश्वविद्यालय में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आॅफ इंडिया की पंजाब इकाई द्वारा आयोजित छात्र रैली को वह कल संबोधित करेंगे।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:26 AM
नीतीश ने कहा, ‘आदतन झूठ बोलने’ वाले हैं लालू

औरंगाबाद। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर करारा हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लालू आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं और हमेशा झूठ बोलने की कसम उन्होंने खा रखी है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जदयू के अभियान के तहत अधिकार यात्रा के क्रम में औरंगाबाद में सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि लोग हमेशा सच बोलने की कसम खाते हैं, लेकिन लालू ने हमेशा झूठ बोलने की कसम खा रखी है। विशेष राज्य का दर्जा मुद्दे को लेकर राजद अध्यक्ष के लगातार आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके (लालू प्रसाद) आरोप सरासर गलत हैं। वह झूठ बोल रहे हैं। लालू प्रसाद चतुराई से बार-बार झूठी बात को दोहराव कर रहे हैं, ताकि लोगों को यह झूठ भी सच लगने लगे। वह झूठ को बार-बार दोहराने पर आमादा हैं, तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। बहरहाल, मुख्यमंत्री ने साफ किया कि पूर्ववर्ती राबड़ी देवी सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग तत्कालीन केंद्र सरकार से नहीं की गई थी। बिना औपचारिकताएं पूरी किए गए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पूरा करना केंद्र की तत्कालीन राजग सरकार द्वारा संभव नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने भी विशेष राज्य का दर्जे के लिए गंभीरता नहीं दिखाई थी। वह संप्रग-एक सरकार में एक शक्तिशाली मंत्री थे। उन्हें अपनी ताकत का प्रयोग कर उस समय बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना चाहिए था। नीतीश ने कहा कि चुनी हुई विधानसभा की पहली बैठक हुए बिना फरवरी 2005 में लालू प्रसाद अपनी ताकत का इस्तेमाल कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहते थे। उनकी इतनी ताकत थी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाया? वर्तमान समय में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का विरोध करने पर भी मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो को आड़े हाथ लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं। इसका कारण है कि राजग सरकार के कार्यकाल में बिहार का विकास उन्हें पच नहीं रहा है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:26 AM
तमिलनाडु ने कर्नाटक के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की
मुख्यमंत्री शेट्टर को बनाया पार्टी, कहा-आदेश का जानबूझ कर किया उल्लंघन

नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने कावेरी नदी से नौ हजार क्यूसेक जल की आपूर्ति के न्यायिक आदेश की अवहेलना को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में बुधवार को अवमानना याचिका दायर की। तमिलनाडु सरकार ने वकील उमापति गणेश के माध्यम से दायर अवमानना याचिका में कहा है कि राज्य को नौ हजार क्यूसेक जल की आपूर्ति के 28 सितंबर के शीर्ष अदालत के आदेश का कर्नाटक ने जानबूझ कर उल्लंघन किया है। याचिका के अनुसार ऐसा करके कर्नाटक ने जानबूझ कर न्यायालय की अवमानना की है। तमिलनाडु का कहना है कि शीर्ष अदालत के निर्देश के बावजूद कर्नाटक ने जलापूर्ति रोक दी है, जिस कारण राज्य की स्थिति और खराब हो गई है। इस विवाद पर पिछली तारीख को सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फली नरिमन ने न्यायालय से कहा था कि राज्य और अधिक जल की आपूर्ति नहीं कर सकेगा। उनका कहना था कि ऐसा करना संभव नहीं है। पहले से ही वहां 13 हजार क्यूसेक जल अधिक है। न्यायालय ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले कावेरी नदी प्राधिकरण की 19 सितंबर की बैठक के बाद 28 सितंबर को कर्नाटक को यह निर्देश दिया था। कावेरी नदी प्राधिकरण की बैठक विफल हो गई थी, क्योंकि कर्नाटक और तमिलनाडु ने डेल्टा क्षेत्र में खड़ी फसल बचाने के लिए नौ हजार क्यूसेक जल की आपूर्ति करने का अवार्ड अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद तमिलनाडु ने कर्नाटक सरकार को उचित निर्देश का अनुरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर की थी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले कावेरी नदी प्राधिकरण के सदस्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:27 AM
कावेरी जल छोड़ने से मना करने पर वासन ने की कर्नाटक की निंदा

चेन्नई। कांग्रेस नेता जी. के. वासन ने तमिलनाडु को कावेरी का जल छोड़ने से मना करने पर कर्नाटक की निंदा करते हुए कहा है कि वह राज्य के किसानों की समस्याओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। जहाजरानी मंत्री वासन ने बुधवार को यहां कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश और प्रधानमंत्री के निर्देंश का उल्लंघन कर कर्नाटक ने जल देने से मना कर दिया है जो अनुचित और निंदनीय है। वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे और राज्य के किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे और बताएंगे कि उन्हें अपनी फसल बचाने के लिए तुरंत पानी की किस प्रकार जरूरत है। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर कि कावेरी का जल छोड़ना बंद किया जाना चाहिए पर उन्होंने कहा कि राजनीति नेताओं को दोनों राज्यों के हितों का ख्याल रखना चाहिए। कावेरी नदी प्राधिकरण ने कर्नाटक को 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक तमिलनाडु के लिए 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया था, लेकिन कर्नाटक ने आठ अक्टूबर से यह दलील देकर पानी छोड़ना बंद कर दिया कि जलाशय में पानी कम है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:30 AM
अमेरिका के दो वैज्ञानिकों को रसायन का नोबल

स्टॉकहोम। रसायन विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए अमेरिका के दो वैज्ञानिकों को वर्ष 2012 के नोबल पुरस्कार के लिए चुना गया। रॉबर्ट लेफ्कोविट्ज और ब्रियान कोबिल्का को यह पुरस्कार उन प्रोटीनों के अध्ययन के लिए दिया गया है जो कोशिकाओं को बाहरी संकेतों के प्रति प्रतिक्रिया में सक्षम बनाते हैं। दोनों अनुसंधानकर्ताओं ने ‘जी प्रोटीन कपल्ड रिसेप्टर्स’ के रूप में पहचाने जाने वाले रिसेप्टरों के एक महत्वपूर्ण वर्ग के सम्बंध में अभूतपूर्व खोज की। चिकित्सा क्षेत्र में पुरस्कार के साथ नोबल सप्ताह की सोमवार को शुरुआत हुई थी। चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए स्टेम सेल पर काम करने वाले ब्रिटेन के जॉन गर्डन और जापान के शिन्या यामानाका को यह पुरस्कार दिया गया था। फ्रांस के सर्ज हारोश और अमेरिका के डेविड वाइनलैंड को क्वांटम कणों पर काम के लिए मंगलवार को भौतिकी का नोबल पुरस्कार मिला। नोबल पुरस्कार की शुरुआत 19वीं सदी के स्वीडिश उद्योगपति एवं डाइनामाइट के आविष्कारक अल्फ्रेड नोबल के नाम पर हुई थी। प्रत्येक पुरस्कार के तहत करीब 12 लाख डॉलर की राशि दी जाती है। पुरस्कार हर वर्ष 10 दिसंबर (नोबल की पुण्यतिथि वाले दिन) को वितरित किए जाते हैं। नोबल का 1896 में निधन हुआ था।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:31 AM
भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में संशोधन पर विचार
नकारात्मक माहौल से देश की छवि को नुकसान : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नकारात्मक और निराशावादी माहौल बनाए जाने की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जिस तरह की नकारात्मकता और निराशा फैलाई जा रहा है उससे देश की छवि को नुकसान होगा। प्रधानमंत्री ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और राज्यों के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो के 19वें सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में संशोधन पर विचार कर रही है। इस संशोधन के तहत कई अन्य कदम उठाने के साथ ही रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने में कॉरपारेट नाकामी को एक नए अपराध के तौर शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नकारात्मकता एवं निराशावाद का जो विचारहीन वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है उससे हमारा कुछ भी भला नहीं होने वाला। इससे सिर्फ देश की छवि खराब होगी और कार्यपालिका के मनोबल पर असर पड़ेगा। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से अपनी सरकार पर बढ़ते हमलों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि संशोधनों के जरिए भ्रष्टाचार की एक स्पष्ट एवं असंदिग्ध परिभाषा दी जाएगी, ताकि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की दरारें पाटी जा सकें और यह अंतर्राष्ट्रीय चलन की तर्ज पर हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुभवों से पता चलता है कि बड़े पैमाने पर होने वाले भ्रष्टाचार ज्यादातर बड़े वाणिज्यिक संस्थानों के कामकाज से जुड़े रहे हैं। ‘भ्रष्टाचार’ शब्द के लिए एक स्पष्ट एवं असंदिग्ध परिभाषा दी जाएगी, जिसके दायरे में आपूर्ति एवं मांग पक्ष भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आपूर्ति पक्ष में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने में कॉरपारेट नाकामी को एक नए अपराध की तरह शामिल करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ईमानदार अधिकारियों के बचाव की जरूरत और कार्यपालिका के मनोबल को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अधिनियम में संशोधन जरूरी हैं, क्योंकि अनुभवों से पता चला है कि ज्यादातर मामलों में आपसी सहमति से हुई रिश्वतखोरी से निपटने में मुश्किलें पेश आती हैं और इन मामलों में कानून के प्रावधानों का फायदा उठाकर रिश्वत देने वाला साफ बच जाता है। प्रस्तावित संशोधनों में इन सारी बातों का ख्याल रखा जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि हम इस बाबत भी विचार कर रहे हैं कि किस तरह ईमानदार लोक सेवकों का बचाव ज्यादा प्रभावी तरीके से किया जाए। प्रशासन में शुचिता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के वास्ते हरसंभव उपाय करने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मैं ईमानदार लोक सेवकों के बचाव की जरूरत और कार्यपालिका का मनोबल बनाए रखने पर पर जोर देना चाहूंगा। मैंने पहले आयोजित सम्मेलनों में भी ऐसा कहा है, लेकिन मेरा मानना है कि इसे दोहराना फायदेमंद है। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि भ्रष्टों पर निरंतर नजर रखी जाए और उन पर मामले दर्ज किए जाएं, जबकि निर्दोषों को परेशान नहीं किया जाए। उन्होंने भ्रष्टाचार, लीकेज और बर्बादी को कम करने के वास्ते फायदों और सब्सिडी के लिए प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण को एक नया तरीका करार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 1990 के दशक के शुरुआती सालों में शुरू हुए आर्थिक सुधारों से नियंत्रणों एवं लाइसेंस-परमिट राज से जुड़े भ्रष्ट चलन पर अंकुश लगा है। जांच एजेंसियों को हमेशा अपने कौशल और तकनीक का विकास करते रहना चाहिए, ताकि वे भ्रष्टाचार के नए तरीकों से निपट सकें।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:31 AM
किशोरी पर हमले ने उग्रवादी मानसिकता को उजागर किया : कयानी

इस्लामाबाद। तालिबान उग्रवादियों द्वारा एक किशोरी को गोली मार देने के एक दिन बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने लड़की पर इस हमले की निंदा की और इसे ‘आतंकवाद का घृणित कार्य’ करार दिया। कयानी ने कहा कि इसने ‘उग्रवादी मानसिकता’ को उजागर कर दिया है, जिसका देश सामना कर रहा है। कयानी ने पेशावर में एक सैन्य अस्पताल का दौरा किया और 14 वर्षीय स्कूली छात्रा से मुलाकात की। इस लड़की को मंगलवार को स्वात में तालिबान ने एक हमले में घायल कर दिया था। बेहद शक्तिशाली समझे जाने वाले सेना प्रमुख ने इस अवसर पर उग्रवादियों को संदेश दिया कि मलाला जैसी घटना ने स्पष्ट रूप से देश के द्वारा सामना की जा रही उग्रवादी मानसिकता को उजागर कर दिया है। कयानी ने कहा कि उग्रवादियों ने लोगों के निश्चय और लचीलेपन को कम करके आंका है। यह समय हमारे और ज्यादा एकजुट होने तथा इस तरह की पशुवत मानसिकता के प्रचारकों और समर्थकों से संघर्ष के लिए उठ खड़े होने का है। इस बीच सेना प्रमुख ने अपनी टिप्पणियों में प्रतिबंधित संगठन तहरीके तालिबान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, जिसने मलाला के हमले की जिम्मेदारी ली है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:32 AM
भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 100वें सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। अगले साल कोलकाता में होने वाले भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 100वें सत्र को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित करेंगे। तीन से सात जनवरी 2013 तक चलने वाले देश के सबसे बड़े विज्ञान सम्मेलन में हजारों शिष्टमंडलों के शिरकत करने की संभावना है। केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव टी. रामास्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेताओं समेत देश-विदेश से करीब 10,000 प्रतिनिधियों के शिरकत करने की उम्मीद है। ‘भारत के भविष्य को आकार के लिए विज्ञान’ इस सम्मेलन की मुख्य विषयवस्तु होगी। इसमें भारत में विज्ञान को बढ़ावा देने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:32 AM
पूर्व रेल मंत्री ने सपरिवार दरगाह की जियारत की

जयपुर। पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री सी.के. जाफर शरीफ ने बुधवार को सपरिवार अजमेर में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की पवित्र मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर गरीब नवाज से मन्नतें मांगी और देश में खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ की। अंजुमन कमेटी के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा ने जियारत कराई तथा दस्तारबंदी कर तबुर्रूख भेंट किया।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:33 AM
जासूस को पत्नी को दस हजार रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश

नई दिल्ली। अपनी पत्नी को घर से निकालने के आरोपी एक निजी जासूस को दिल्ली की एक अदालत ने गुजरा भत्ता के रूप में दस हजार रुपये महीना देने का निर्देश दिया है । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश चंद रंजन ने एसीई डिटेक्टिव्स इंडिया के अधिकारी सुरेश चंद रंजन को निर्देश दिया कि अलग हो चुकी अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता दें । अदालत ने मजिस्ट्रेट की अदालत के गुजारा भत्ते पर फैसले को चुनौती देने वाली उसकी याचिका को खारिज कर दिया । एसीई डिटेक्टिव्स इंडिया कारपोरेट घरानों को सूचना मुहैया कराता है । एएसजे ने सुरेश की याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि अपील करने में उन्होंने काफी देर कर दी । सुरेश ने मजिस्ट्रेट की अदालत के फैसले के करीब एक वर्ष बाद मई 2012 में अपील की थी । उसने कहा कि मजिस्ट्रेट ने उसका पक्ष सुने बगैर फैसला दे दिया । अदालत ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि व्यक्ति ने समय सीमा के अंदर अपील नहीं करने का कोई वाजिब कारण नहीं बताया । वास्तव में लगता है कि याचिकाकर्ता जानबूझकर निचली अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ ।’’ गुजारा भत्ता की याचिका दायर करते हुए महिला ने अदालत से कहा कि सुरेश से उसकी शादी अप्रैल 2007 में हुई थी और पश्चिम दिल्ली में वह उसके साथ रहती थी। लेकिन जल्द ही उसका उत्पीड़न शुरू हो गया और उससे ज्यादा दहेज की मांग की जाने लगी जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । उसने कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर वर्ष 2009 में उसे घर से निकाल दिया गया । अपने माता...पिता के साथ रहते हुए महिला ने कहा कि गुजारे के लिए उसे एक पैसा भी नहीं दिया गया जबकि उसके पति की आय 30 हजार रुपये प्रति माह है ।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:33 AM
भाजपा ने किया प्रधानमंत्री पर पलटवार

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ‘नकारात्मकता और नैराश्य का विवेकहीन माहौल’ बनाने से देश का अहित होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर सख्त आपत्ति करते हुए भाजपा ने आज पलटवार किया कि सरकारी मशीनरी और कानूनी व्यवस्था से भ्रष्टाचार को बढावा देने के देश को दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम भुगतने पड़ेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने यहां सिंह के बयान की आलोचना करने के साथ अपनी पार्टी की इस मांग को दोहराया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच कराई जानी चाहिए। सरकार और कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही आलोचनाओं के बीच प्रधानमंत्री ने सीबीआई और राज्य भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो के सम्मेलन में कहा था, ‘‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नकारात्मकता और नैराश्य का विवेकहीन माहौल बनाने से हमें कोई लाभ नहीं मिलेगा।’’ प्रधानमंत्री के उक्त बयान पर जोशी ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार को बढावा देने के लिए सरकारी मशीनरी और कानूनी व्यवस्था के विवेकहीन इस्तेमाल के देश को दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम भुगतने पड़ेंगे।’’ वड्रा पर लगे आरोपों के बारे में उन्होंने कहा, हमारी पार्टी की मांग है कि हर बात की जांच होनी चाहिए और सही तथ्यों को सामने लाया जाए। अगर कोई गड़बड़ी हुई है और गलत ढंग से संपत्ति बनाई गई है तो सारे मामले को अदालत के सामने ले जाया जाए।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:34 AM
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कावेरी मुद्दे पर की प्रधानमंत्री की आलोचना

बेंगलूर। प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय नहीं मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 19 सितंबर को कावेरी नदी प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश के लिए आज मनमोहन सिंह की आलोचना की और कहा कि इसका कोई आधार नहीं था और यह राज्य के साथ ‘अन्याय’ है । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले कावेरी नदी प्राधिकरण ने 19 सितंबर को कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था कि वह पड़ोसी राज्य तमिलनाडु को 15 अक्तूबर तक कावेरी नदी का 9,000 क्यूसेक पानी हर रोज दे । शेट्टार रविवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कावेरी मुद्दे से जुड़े ताजा घटनाक्रमों पर चर्चा और प्राधिकरण के आदेश की समीक्षा की मांग करने वाली याचिका दायर करने के लिए यहां से रवाना हुए थे । मुलाकात से प्रधानमंत्री के इंकार के बाद कल यहां आए शेट्टार ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि मिलने का समय नहीं दिया गया और याचिका प्रधानमंत्री कार्यालय में दायर की गयी । शेट्टार ने कहा, ‘‘कावेरी नदी प्राधिकरण (सीआरए) के आदेश का कोई आधार ही नहीं था । बिना किसी उचित चर्चा के ही फैसला कर लिया गया ।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 सितंबर को हुई बैठक के दौरान ही उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा था कि जारी किया गया आदेश कर्नाटक के साथ अन्याय है और इसके गंभीर परिणाम होंगे।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:37 AM
नशे में गाड़ी चलाने के दोषी नौजवान को मंदिर में करनी होगी सामुदायिक सेवा

नई दिल्ली। नशे में बाइक चलाने के मामले में दोषी करार दिए गए एक नौजवान को दिल्ली की एक अदालत ने अगले दो महीने तक एक मंदिर में हफ्ते में एक दिन सामुदायिक सेवा का आदेश दिया है । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट ने स्थानीय निवासी प्रदीप को सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया । प्रदीप को मजिस्ट्रेट की अदालत ने 20 दिन जेल की सजा सुनायी थी । भट ने कहा, ‘‘प्रदीप अविवाहित है और उसे अपने बुजुर्ग माता-पिता की भी देखभाल करनी है । वह काफी कम उम्र का है और निजी क्षेत्र में नौकरी करता है । लिहाजा जेल की सजा उसके करियर पर एक बदनुमा दाग लगा देगी और उसके परिवार को बुरी तरह प्रभावित करेगी ।’’ अदालत ने 24 साल के प्रदीप को परीवीक्षा पर रिहा कर किया और कश्मीरी गेट स्थित एक हनुमान मंदिर में अगले दो महीने तक हर मंगलवार को सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया । न्यायाधीश भट ने अपने फैसले में लिखा, ‘‘भारत में सजा सुनाए जाने की नीति का मकसद दंडात्मक नहीं बल्कि सुधारात्मक है । सजा सुनाए जाने का मकसद किसी अपराधी को सुधारना है और होना चाहिए ताकि वह कानून का पालन करने वाला नागरिक बन सके ।’’

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:37 AM
चिकित्सक पर अश्लील एमएमएस बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप

पटना। राजधानी पटना में वरिष्ठ चिकित्सक पर एक युवती ने अगवा करके अश्लील एमएमएस बनाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते 26 सितंबर को राजीव नगर थाने में पालीगंज इलाके की एक युवती ने कंकडबाग में एक निजी क्लीनिक चलाने वाले रमेश प्रसाद सिंह और उनके दो मित्र पर अगवा कर अश्लील एमएमएस बनाने और कई दिनों तक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। मामले की छानबीन चल रही है। नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि युवती के परिजनों ने बीते 26 सितंबर को चिकित्सक सिंह के खिलाफ अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब युवती चिकित्सक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है। इस संबंध में युवती का बयान लिया गया है। उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल उसका इलाज दानापुर के रेलवे अस्पताल में चल रहा है। कांत ने बताया कि चिकित्सक का भी पूर्व में बयान लिया जा चुका है और उन्होंने इससे इनकार किया है। वहीं आरोपी चिकित्सक के दामाद अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सिंह अभी दिल का आपरेशन के बाद अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष :आईसीयू: में भर्ती हंै। अभी वह किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है। स्वस्थ होने पर वह अपना पक्ष रखेंगे। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने अगस्त माह में युवती का गाल ब्लैडर में पथरी का आपरेशन किया था। इस दौरान युवती का अश्लील एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करते हुए सिंह और उनके दो सहयोगियों ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:38 AM
गुजरात से प्रेमी के साथ भागकर आई युवती पुलिस ने की बरामद

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना और सीमा से लगे राजस्थान के धौलपुर जिले में महिलाओं की खरीद फरोख्त का अवैध व्यापार आज भी बदस्तूर जारी है। इसका खुलासा पुलिस ने कल उस समय किया जब गुजरात के बडोदरा शहर से 8 माह पूर्व प्रेमी के साथ भागकर यहां आई युवती को उसी के प्रेमी ने 30 हजार रूपए में एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया और यही से शुरू हुआ इसकी खरीद फरोख्त का व्यापार। कल ये युवती मुरैना जिले की सरायछौला थाना पुलिस को उस समय मिली जब पुलिस आगरा-मुंबई राष्टñीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। अक्लबारा थाना उदयपुर जिला बडोदरा (गुजरात) की रहने वाली इस युवती ने पुलिस को बताया कि वह 8 माह पूर्व बडोदरा में ही अपनी बहिन की ससुराल गई हुई थी जहां उसका प्रेम पडोस में ही रहने वाले भूरा कंषाना जिला घौलपुर राजस्थान निवासी से हो गया और वह उसके साथ वहां से भागकर यहां चली आई। करीब छह माह तक भूरा ने उसका शारीरिक शोषण किया और फिर उसे दाताराम कंषाना निवासी कुरिंदा राजस्थान को 30 हजार रूपये में बेच दिया। दाताराम ने भी कुछ दिन अपने साथ रखने के बाद उसे तिघरा के पास रेडकी नामक एक गांव में रामकृष्ण गुर्जर को बेच दिया। यहां से उसे सरायछौला (मुरैना) निवासी एक व्यक्ति पुन: खरीदकर अपने गांव ले आया। लेकिन कल वह किसी तरह वहां से भाग निकली और जब वह एक जीप में बैठकर शहर की ओर आ रही थी तब पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान पकड लिया। पुलिस ने पीडिता के परिवार वालों को सूचना भेज दी है तथा पुलिस महिलाओं की खरीद फरोख्त का अवैध व्यापार करने वाले गिरोह के सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:40 AM
तुलसी मुठभेड़ मामला : सभी गवाहों को पेश होने के आदेश

अहमदाबाद। सीबीआई की विशेष अदालत ने गुजरात में 2006 में हुए तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में सभी गवाहों को 29 अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिए हैं। मामले में आरोप पत्र स्वीकार करते हुए अदालत ने इस मामले के सभी 20 आरोपियों को 29 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का समन जारी किया। इन आरोपियों में से 15 जेल में हैं। इनमें से चार साबरमती जेल में हैं तथा 11 आरोपी पालनपुर जेल में बंद हैं। इस मामले में जिन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है उनमें पूर्व राज्य मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ पुलिए अधिकारी गीता जोहरी तथा आर. के. पटेल और सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी पी. सी. पांडे तथा ओ. पी. माथुर शामिल हैं। सीबीआई ने इस मामले में आरोप पत्र दायर किया है और इन आरोपियों ने उसे चुनौती दी है। उनकी याचिका पर अदालत 13 और 14 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:41 AM
एफडीआई मामले में पश्चिम बंगाल का अनुसरण नहीं करेगी भाजपा
भाजपा शासित राज्यों में अलग कानून पारित करने के प्रस्ताव को किया नामंजूर

नई दिल्ली। भाजपा ने पश्चिम बंगाल द्वारा मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति नहीं देने का कानून बनाने की तर्ज पर उसकी पार्टी के शासन वाले राज्यों में भी ऐसा करने के सुझाव को बुधवार को नामंजूर करते हुए कहा कि ऐसा करने के बहुत नुकसानदेह नतीजे होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने यहां भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रखे गए उक्त सुझावों को मानने से इंकार कर दिया। ऐसा सुझाव देने वालों का तर्क था कि भाजपा को किसी भी कीमत पर मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार में एफडीआई की अनुमति नहीं देनी चाहिए और इसे सुनिश्चित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार का अनुसरण करना चाहिए। इन सुझावों को अस्वीकार करते हुए जोशी ने कहा कि भाजपा शासित किसी भी राज्य द्वारा ऐसा कानून पारित करने के गलत और हानिकारक प्रभाव पड़ेंगे। इससे खतरनाक मिसाल पेश होगी। भविष्य में केन्द्र में हमारे सत्ता में आने पर अगर कांग्रेस शासित राज्य सरकारों ने हमारी किसी नीति को लागू करने से यह कह कर इन्कार कर दिया कि पूर्व में एफडीआई के विरोध में आपने भी ऐसा किया था, तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि ऐसा करने की खतरनाक नजीर पेश होगी, क्योंकि ऐसे में जिस भी राज्य को केन्द्र की कोई नीति पसंद नहीं होगी, वहां की विधानसभा उसके विरूद्ध कानून पारित कर देगी। जोशी ने सचेत किया कि दीर्घकालिक परिणामों वाले सुझावों पर जिम्मेदारी से विचार करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा मल्टी ब्रांड किराना क्षेत्र में एफडीआई का विरोध जारी रखेगी, क्योंकि इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से किसानों और छोटे व्यापारियों का अहित होगा। जोशी ने आरोप लगाया कि एफडीआई के भीमकाय खिलाड़ी वालमार्ट ने मनमोहन सरकार को जीत लिया है। उनके अनुसार वालमार्ट के बही खाते दर्शाते हैं कि भारत में अपनी लाबिंग (पैरवी) की मुहिम में उसने एक करोड़ तीस लाख डॉलर खर्च किए है। भाजपा नेता ने कहा कि भारत में जो विदेशी कंपनियां अपनी दुकानें स्थापित करेंगी, उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा कि स्वदेशी ब्रांडों के साथ होगा। इसका मतलब यह होगा कि उन्हें देश के किसी भी हिस्से में जाने से रोका नहीं जा सकेगा, जैसा कि विश्व व्यापार संगठन का नियम है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:42 AM
कामरेड चे ग्वेवारा को याद किया क्यूबा ने

क्यूबा। क्यूबा सरकार का कहना है कि यदि क्रांतिकारी अर्नेस्टो चे ग्वेवारा आज जीवित होते तो उन्हें वेनेजुएला में ह्यूगो शावेज के नेतृत्व में लगातार चौथी बार वामपंथी सरकार का गठन होते देखकर बेहद खुशी हो रही होती। क्यूबाई समाचार पत्र ग्रानमा इंटरनेशनल में क्यूबा के उपराष्टñपति रामीरो वाल्देस के प्रकाशित बयान में यह बात कही गई। वाल्देस ने कहा कि हमारी पीढ़ी के क्रांतिकारियों को लातिन अमेरिकी देशों में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम को देखकर बेहद गर्व का अनुभव होता है। अगर कामरेड चे ग्वेवारा आज जिंदा होते तो यकीनन शावेज केनेतृत्व में वेनेजुएला में अवाम को हासिल हुई ऐतिहासिक जीत को देखकर बेहद खुश हो रहे होते। वह ग्वेवारा के 45 वें शहादत दिवस के अवसर पर यहां आयोजित विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे। ग्वेवारा के साथ क्यूबा की क्रांति में हिस्सा लेने वाले वाल्देस ने कहा कि आज से 15 वर्ष पहले कामरेड फिदेल कास्त्रो की पहल पर ग्वेवारा और उनके छहों साथियों के आखिरी अवशेष बोलीविया के जंगलों में बनी गुमनाम कब्र से निकालकर यहां लाए गए। हम आज भी उन आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहे हैं जिनके लिए ग्वेवारा ने अपनी जान दी। इस समारोह में ग्वेवारा तथा दूसरे शहीद क्रांतिकारियों के परिजन क्यूबाई क्रांति में शिरकत करने वाले क्रांतिकारी तथा क्यूबा सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि चे ग्वेवारा का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था। चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई करने के दौरान वह अपने मित्र अल्बर्तो ग्रानादा के साथ लातिन अमेरिका के मोटरसाइकिल भ्रमण पर निकल गए थे और इस दौरान उन्होंने लातिन अमेरिकी जनता को उसकी व्यथा से मुक्ति दिलाने के लिए क्रांति की राह पर चलने का फैसला लिया था। ग्वेवारा तथा फिदेल कास्त्रो के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने एक जनवरी 1959 को क्यूबा से तानाशाह फल्जुसियो बटिस्ता को खदेड़ने मे सफलता हासिल की थी। इसके बाद चे को क्यूबा का उद्योग मंत्री बना दिया गया लेकिन उन्हें यह गवारा नहीं हुआ और वह जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देकर बोलीविया में क्रांति करने चले गए, जहां 8 अक्टूबर 1967 को बोलीविया की सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इसके अगले दिन उन्हें गोली मार दी गई।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:43 AM
कर्नाटक के दूसरे विधान भवन का उद्घाटन कल
राष्ट्रपति बेलगाम में करेंगे ‘सुवर्ण सौंध’ का उद्घाटन, सीमा विवाद के चलते विरोध के उठने लगे सुर

बेलगाम। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 400 करोड़ रुपए से निर्मित कर्नाटक के दूसरे विधान परिसर ‘सुवर्ण सौंध’ का उद्घाटन गुरुवार को यहां करेंगे। कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद का हवाला देते हुए कुछ राजनीतिक दल इस परिसर का विरोध कर रहे हैं। बेंगलूरु में विधान सौंध की तर्ज पर बना सुवर्ण सौंध कर्नाटक का बेलगाम पर सांकेतिक दावा है। कर्नाटक मानता रहा है कि बेलगाम उसके राज्य का अभिन्न अंग है। महाराष्ट्र का दावा है कि बेलगाम उसका हिस्सा है, लेकिन कर्नाटक का कहना है कि मुद्दे का काफी पहले समाधान हो गया था जब केंद्र सरकार ने अगस्त 1967 में महाजन आयोग को नियुक्त किया था। उसका दावा है कि आयोग ने कहा था कि नगर कर्नाटक का हिस्सा है। महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल एवं शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी राष्ट्रपति से अपील की है कि वह सुवर्ण सौंध का उद्घाटन नहीं करें। इन नेताओं का कहना है कि उद्घाटन समारोह में उनके भाग लेने का मतलब है कि केंद्र सरकार ‘मराठी बहुल इलाकों’ पर उनके राज्य के अधिकार को दरकिनार करती है। सुवर्ण सौंध का उद्घाटन करने के बाद मुखर्जी विधानसभा एवं विधानपरिषद् के संयुक्त सत्र को सम्बोधित करेंगे। महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) सहित महाराष्ट्र समर्थक संगठनों ने भवन के उद्घाटन के लिए मुखर्जी के दौरे का विरोध करने का निर्णय किया है, इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:43 AM
आडवाणी भी हुए मनरेगा के कायल
संयुक्त राष्ट्र महासभा में की सराहना

संयुक्त राष्ट्र। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के ध्वजवाहक कार्यक्रम मनरेगा की प्रशंसा की है। उन्होंने यहां कहा कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण लोगों का सशक्तीकरण हुआ है और आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने में मदद मिली है। वर्ष 2005 में बनाया गया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) संप्रग सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। आडवाणी ने कहा कि यह काम के बदले नकदी से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी योजना है और इसके अंतर्गत सालाना 100 दिन के रोजगार के प्रावधान से 5.3 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों को अपनी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल रही है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र में ‘सामाजिक विकास’ विषयक तीसरी समिति की सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए आडवाणी ने कहा कि इस कार्यक्रम से सामाजिक विषमता को दूर करने, ग्रामीण जनता को सशक्त बनाने, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण और आर्थिक वृद्धि में जान डालने में मदद मिली है। सांसदों के समूह के साथ यहां आए आडवाणी महासभा के विभिन्न सत्रों में शिरकत करेंगे। उन्होंने भारत में महिलाओं और कमजोर तबकों के मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और विकलांगों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत समावेशी विकास को हासिल कर रहा है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:45 AM
घरेलू हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करेगी विक्टोरिया की सरकार

मेलबर्न। पिछले हफ्ते एक भारतीय महिला की उसके पति द्वारा हत्या और फिर उसे जलाने की घटना के बाद विक्टोरिया की सरकार ने घरेलू हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है। राज्य के प्रीमियर टेड बैलियू ने हिंसक युगल के खिलाफ कड़े जुर्माने की घोषणा की। यह महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा खत्म करने की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। बैलियू ने 23 वर्षीय भारतीय महिला सारगुन रागी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम हिंसा के प्रकाश में आए बगैर योजना शुरू नहीं कर सकते जो हमारे समाज में महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हो रही है। उन्होंने कहा कि योजना पर 2012-13 के बजट में करीब आठ करोड़ आॅस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च किया जाना है और पिछले महीने 1.6 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि की घोषणा की गई। नई योजना में पारिवारिक हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:45 AM
‘वेल्स फार्गो’ के खिलाफ अमेरिका ने दर्ज कराया मुकदमा

न्यूयॉर्क। अमेरिका ने कर्ज से जुड़ी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जानी-मानी बैंकिंग कंपनी ‘वेल्स फार्गो’ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घर के लिए दिए गए कर्ज से जुड़े मामले में सरकार को लाखों डॉलर का नुकसान हुआ, जिसकी वजह से ‘वेल्स फार्गो’ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में मैनहटन के अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भराड़ा ने बैंकिंग कंपनी के खिलाफ दीवानी मुकदमा दर्ज कराया। सैन फ्रांसिस्को स्थित ‘वेल्स फार्गो’ के खिलाफ दायर मुकदमे में बैंकिंग कंपनी से सरकार को हुए माली नुकसान की भरपाई की मांग की गई है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:47 AM
साबरमती में स्थापित होगी तोलस्तोय की प्रतिमा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17801&stc=1&d=1349898420

अहमदाबाद। महात्मा गांधी पर गहरा प्रभाव रखने वाले प्रख्यात रूसी लेखक लेव तोलस्तोय की प्रतिमा अब गांधीजी के यहां स्थित साबरमती आश्रम में स्थापित की जाएगी। हीरा माणिक साप्ताहिक के मुख्य संपादक हार्दिक हुंडिया ने बताया कि मुंबई स्थित रूस के महावाणिज्य दूतावास में कार्यरत राजदूत अलेक्सी ए नोवीकोव ने तोलस्तोय की प्रतिमा को साबरमती आश्रम में स्थापित करने प्रस्ताव दिया था। इस संबंध में आश्रम ट्रस्ट से बातचीत की जा रही है। साबरमती ट्रस्ट ने सुझाव दिया था कि इस प्रतिमा को यहां के एमजे पुस्तकालय में स्थापित किया जा सकता है जिसका उद्घाटन स्वयं गांधीजी ने किया था। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को तोलस्तोय की ।02वीं पुण्यतिथि से पहले ही प्रतिमा के अनावरण से संबंधित सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। सफेद संगमरमर से बनी इस प्रतिमा को जयपुर के संगतराश चन्द्र प्रकाश ने तैयार किया है। इस प्रतिमा का अनावरण 20 नवंबर को किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अन्ना कारेनिना,युद्ध और शांति तथा पुनरुत्थान जैसे अनेक कालजयी उपन्यासों के रचियता तोलस्तोय से गांधीजी बेहद प्रभावित थे। तोलस्तोय की पुस्तक 'किंगडम आफ् गाड इज विद इन यू ' का गांधीजी पर गहरा प्रभाव पड़ा था। तोलस्तोय द्वारा 1908 में एक हिंदुस्तानी तारक नाथ दास को लिखे गए पत्र 'ए लेटर टू ए हिंदू' से गांधीजी ने ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए अहिंसात्मक आंदोलन चलाने की प्रेरणा ली थी। तोलस्तोय ने वर्ष 1910 में अपने निधन से पहले आखिरी खत बापू को लिखा था। तोलस्तोय की भारत में एकमात्र मूर्ति सोवियत संघ के के पतन के बाद वर्ष 1994 में नई दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित तोलस्तोय मार्ग पर स्थापित की गई थी। कांसे से बनी काले रंग की यह मूर्ति अभी भी तोलस्तोय मार्ग चौराहे के एक किनारे पर स्थित है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:48 AM
जरदारी मामले में स्विट्जरलैंड भेजे जाने वाले पत्र के मसौदे को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने स्विट्जरलैंड के प्राधिकारियों को भेजे जाने वाले पत्र के तीसरे मसौदे को मंजूरी दे दी। इसमें स्विस प्राधिकारियों से राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने को कहा गया है। सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि स्विट्जरलैंड में होने वाली कोई भी कार्यवाही राष्ट्रपति को मिली छूट की शर्त के मुताबिक होगी। विधि मंत्री फारूक नाइक ने न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय पीठ को पत्र का मसौदा सौंपा। पीठ ने बंद कमरे में इसकी जांच करने के बाद इसे मंजूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सरकार ने यह तीसरा मसौदा पेश किया है। इससे पहले पेश किए गए पत्र के दो मसौदों पर पीठ ने आपत्ति जताई थी। इस तीसरे मसौदे में स्पष्ट कहा गया है कि स्विट्जरलैंड में होने वाली कोई भी कार्यवाही राष्ट्रपति को संविधान के तहत मिली छूट की शर्तों और पाकिस्तानी तथा अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक होगी। वर्ष 2007 में तत्कालीन अटॉर्नी जनरल मलिक कयूम ने स्विस प्राधिकारियों को जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले बंद करने के लिए कहा था। इसका संदर्भ देते हुए नवीनतम मसौदे में कहा गया है कि दस्तावेज को ‘रद्द किया गया और कभी नहीं लिखा गया’ समझा जाना चाहिए। मसौदे में दोनों देशों के बीच कानूनी सहायता बहाली का भी जिक्र है। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को जारी अवमानना नोटिस वापस लेने का नाइक का अनुरोध खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि इस सम्बंध में निर्णय तब ही किया जा सकता है, जब स्विस प्राधिकारियों से संपर्क का मुद्दा पूरी तरह सुलझ जाए। पीठ ने जानना चाहा कि स्विट्जरलैंड पत्र भेजने में कितना समय लगेगा। इस पर नाइक ने कहा कि मसौदे का फे्रंच में अनुवाद किया जाएगा और फिर विदेश मंत्रालय के माध्यम से भेजा जाएगा। उन्होंने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा और सर्वोच्च अदालत ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामला 14 नवंबर तक स्थगित कर दिया। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ छह करोड़ डॉलर के कथित धन शोधन को लेकर मामले फिर से खोलने के लिए औपचारिक अनुरोध करने के मुद्दे पर विवाद हुआ। शुरुआती मसौदों में केवल यही कहा गया था कि सरकार स्विस प्राधिकारियों को सूचित करेगी कि वर्ष 2007 में मामले बंद करने के लिए भेजा गया पत्र वापस ले लिया गया है। इन मसौदों में आपसी सहमति से एक-दूसरे को कानूनी सहायता देने का कोई जिक्र नहीं था। इसी दौरान, सरकार ने कहा कि पत्र में राष्ट्रपति को संविधान, अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और संधियों के तहत मिली छूट का जिक्र किया जाना चाहिए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हालिया सुनवाइयों के दौरान नाइक और न्यायाधीशों के बीच उनके कक्षों में कई बार विचार विमर्श हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच एक सहमति बनी। नाइक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस मसौदे को मंजूरी दी है, उससे राष्ट्रपति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों तथा संविधान के तहत मिले कानूनी एवं बचाव सम्बंधी अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने सुनवाई के बाद कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ कोई सुनवाई नहीं होगी। मसौदे में यह नहीं लिखा गया है कि सुनवाई होगी। उस देश (स्विट्जरलैंड) में कोई मामला नहीं है, न तो अतीत में था और न ही भविष्य में होगा। सुनवाई का सवाल ही नहीं उठता, केवल जांच होगी। नाइक ने कहा कि जरदारी ने दस साल जेल में बिताए हैं, जबकि पाकिस्तान या विदेश में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि पत्र को लेकर सरकार का सुप्रीम कोर्ट के साथ कोई समझौता हुआ है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:49 AM
कश्मीर पर भारत-पाक में फिर वाकयुद्ध

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस्लामाबाद द्वारा कश्मीर मुद्दे का जिक्र किए जाने के बाद लगातार दूसरे दिन भी भारत और पाकिस्तान के बीच वाकयुद्ध हुआ। महासभा की ‘रिपोर्ट आॅफ द वर्क आॅफ द आर्गनाइजेशन’ पर बैठक के दौरान पाकिस्तान के स्थाई उपप्रतिनिधि रजा बशीर तरार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति बहाली मिशन यूएनएमओजीआईपी (यूनाइटेड नेशन्स मिलिट्री आॅब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान) के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी और निगरानी के लिए उनका देश विश्व निकाय की प्रशंसा करता है। तरार ने कहा कि हम मानते हैं कि फलस्तीन और जम्मू कश्मीर जैसे लंबे समय से चल रहे विवादों के शांतिपूर्ण हल से अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा तथा संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। भारत ने पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का संदर्भ दिए जाने पर तत्काल जवाब देने के अपने अधिकार का उपयोग किया। भारतीय मिशन में प्रथम सचिव नामग्या खम्पा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर का अनावश्यक संदर्भ दिया जाना अफसोसजनक है। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। ऐसी टिप्पणियों को पूरी तरह खारिज कर दिया जाना चाहिए। इस पर तरार ने जवाब देने के अपने अधिकार का उपयोग करते हुए कहा कि अनावश्यक शब्द भारतीय प्रतिनिधिमंडल का पसंदीदा शब्द प्रतीत होता है जो कश्मीर का जिक्र किए जाने पर हर बार इसी शब्द का उपयोग करता है। उन्होंने कहा कि सच के लिए शब्दकोष विकल्प नहीं हो सकता। मैं तो सिर्फ यह सलाह दे रहा हूं कि हमें कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण और लंबित मुद्दों को सिर्फ आकस्मिक टिप्पणियों के माध्यम से दरकिनार करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। तरार के इस कथन के बाद खम्पा ने जवाब देने के अपने अधिकार का दूसरी बार उपयोग किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा कर जम्मू कश्मीर का संदर्भ दिया, जबकि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न भाग है। उन्होंने कहा कि भारत इन टिप्पणियों को सिरे से खारिज करता है जिनका महासभा में कोई स्थान नहीं है। तरार ने भी जवाब देने के अधिकार का दूसरी बार उपयोग करते हुए कहा कि दोहराव से सच्चाई का भ्रम उत्पन्न नहीं किया जा सकता। उन्होंने महासभा के वर्तमान सत्र के दौरान कश्मीर पर भारत के साथ हुए वाद-विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सच्चाई सामने आ जाएगी। तरार ने कहा कि मैं इन तथ्यों पर और अधिक जोर नहीं देना चाहता जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व के हैं और सुरक्षा परिषद के विभिन्न प्रस्तावों में जिनका जिक्र किया जा चुका है। ये प्रस्ताव आज तक कार्यान्वित नहीं किए गए। कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया दिनों में दूसरी बार ऐसा वाकयुद्ध हुआ है। एक सप्ताह पहले ही दोनों एशियाई देशों के बीच विश्व निकाय की सालाना आम बहस के दौरान भी तकरार हुई थी। सोमवार को ‘स्पेशल पॉलिटिकल एवं डिकॉलोनाइजेशन कमेटी’ की आम बहस के दौरान तरार ने कहा था कि जम्मू कश्मीर विवाद के समाधान के बगैर संयुक्त राष्ट्र का गैर उपनिवेशवाद का एजेंडा अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर न तो भारत का अभिन्न हिस्सा है और न ही कभी था। पाकिस्तान इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो, खासकर जम्मू कश्मीर के लोगों को। भारत की ओर से इसका जवाब देते हुए भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस मुद्दे का समिति के कामकाज से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग अपनी स्वतंत्र इच्छा का इजहार करते हैं और शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भागीदारी करते हैं। ठीक एक सप्ताह पहले ही विदेश मंत्री ने कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की इस टिप्पणी को ‘अवांछित’ करार दिया था कि कश्मीर संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था की असफलता का प्रतीक है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:53 AM
भ्रष्टाचार की समस्या से युद्धस्तर पर लड़ें : आडवाणी

संयुक्त राष्ट्र। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भ्रष्टाचार की समस्या से ‘युद्धस्तर’ पर लड़ने की अपील करते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यूएन कन्वेंशन अगेन्स्ट करप्शन को सभी देशों को मंजूरी देनी चाहिए ताकि दुनिया भर के सुरक्षित पनाहगारों में गुप्त रूप से रखे गए धन को बरामद किया जा सके । आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार की समस्या से विकासशील के साथ ही विकसित देश भी त्रस्त हैं लेकिन इसके दुष्परिणाम विकासशील देशों को सर्वाधिक भुगतने पड़ रहे हैं । विकासशील देशों में यह सेवा क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है और लोगों पर इसका सीधा असर होता है । जनरल डिबेट इन थर्ड कमिटी के दौरान आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे का युद्धस्तर पर समाधान करने की जरूरत है और सरकारों के काम में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि अघोषित धन अथवा काले धन का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है क्योंकि उत्पादन क्षेत्र में यह वृद्धि और विनिवेश को सीमित करता है । उन्होंने भ्रष्ट तरीके से अर्जित और विदेशों में जमा किए गए धन को बरामद करने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्थक सहयोग करने का आह्वान किया । आडवाणी संयुक्त राष्ट्र महासभा के विभिन्न सत्रों में भाग लेने के लिए गए भारतीय सांसदों के दल का हिस्सा हैं । ‘सामाजिक विकास’ के मुद्दे पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लगातार आर्थिक संकट से विकासशील देशों की आर्थिक प्रणाली प्रभावित हो रही है। एक अरब से ज्यादा लोग गरीबी और भुखमरी के शिकार हैं तो हमें समग्र विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए । कई देशों में गरीबी घटी है लेकिन वहां शिक्षा, भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की चुनौतियां बनी हुई हैं ।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:53 AM
झुग्गी-झोपड़ियों वालों को भी चुकानी होगी आशियाने की कीमत

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार एक ऐसी नीति तैयार करने के बारे में सोच रही है जिससे मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को आशियाने की कीमत चुकानी होगी । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को मुफ्त आवासीय सुविधा देने का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला किया था । अब उस योजना को बरकरार रखना मुश्किल है । हम ऐसी नीति तैयार करने पर विचार कर रहे हैं जिससे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को आवासीय सुविधा के लिए भुगतान करना होगा । मिल में काम करने वालों के लिए जिस तरह की नीति है उसी तर्ज पर मलिन बस्तियों में रहने वालों के लिए भी नीति तैयार की जाएगी । मिल में काम करने वाले श्रमिकों के लिए बनाई गई नीति के तहत उन्हें काफी कम कीमत पर आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाती है जिसका आधार ‘न नफा - न नुकसान’ है । महाराष्ट्र आवासीय एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण(म्हाडा) ने जून में 6,925 मिल कामगारों को सब्सिडी वाली दर पर काफी कम कीमत के मकान उपलब्ध कराए थे । जनवरी में सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा देने का फैसला किया था । चव्हाण ने कहा कि मुंबई में करीब 14.6 लाख लोग मलिन बस्तियों में रहते हैं । यदि हम बांद्रा कुर्ला कॉप्लेक्स इलाके की झुग्गी-बस्तियों का मामला लें तो हर एक स्लम करीब एक करोड़ रुपए कीमत की है । इस इलाके की कीमत ही यही है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें मुफ्त आवासीय सुविधा देने का फैसला किया ।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:54 AM
भेल भोपाल में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स (भेल) के भोपाल सयंत्र में बुधवार सुबह भयानक आग लग गई। आग ब्लाक नंबर तीन से शुरु हुई तथा देखते ही देखते पूरे ब्लाक में फैल गई। भेल के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे ट्रांसफार्मर बनाने वाले ब्लाक नंबर तीन में आग लग गईी। फिलहाल आग के कारण किसी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं है। हालंकि आग के कारण सयंत्र को करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। प्रवक्ता ने बताया कि भेल की निजी दमकल गाडियों के अलावा भोपाल नगर निगम एवं एयरपोर्ट की एक दर्जन से अधिक दमकल गाडियं मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:54 AM
शिक्षकों की कमी दूर करेगा राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क

त्रिशूर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि ज्ञान आधारित सभी संस्थानों को आपस में जोड़ने से जुड़ी राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क परियोजना बेहतर प्रगति कर रही है और इसके एक बार पूरी हो जाने के बाद शिक्षकों की कमी की समस्या से निजात मिल सकेगी । सिब्बल ने कहा कि अब तक दुनिया भर की 400 विश्वविद्यालयों और 14,000 कॉलेजों को राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क के तहत जोड़ा गया है और जब परियोजना पूरी हो जाएगी तो 604 विश्वविद्यालयों और 35,000 कॉलेज इससे जुड़ जाएंगे । कांग्रेस सांसद पी. सी. चाको की पहल पर त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में एसएसएलसी के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने और 673 छात्रों के बीच टैबलेट कंप्यूटर वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में सिब्बल ने कहा कि राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क शुरू होने से शिक्षकों की कमी की समस्या से निजात मिल सकेगी । सिब्बल ने कहा कि ज्ञान अर्जित करने के लिए छात्रों के पास अभी कक्षा में शिक्षकों एवं पाठ्यपुस्तकों की मौजूदगी की मजबूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में कंप्यूटर के इस्तेमाल से पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे और ज्ञान की अलग-अलग पसंद तक छात्रों की पहुंच कायम हो सकेगी ।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:58 AM
तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए पी. धनपाल

चेन्नई। सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक के प्रत्याशी पी. धनपाल को सर्वसम्मति से तमिलनाडु विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। 50 साल के दौरान वह पहले ऐसे दलित व्यक्ति हैं जो इस पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। अस्थायी अध्यक्ष सी. के .तमीझरासन ने धनपाल के सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में डी जयकुमार के विधानसभा अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद हुए चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह अकेले प्रत्याशी थे। सदन के नेता और वित्त मंत्री ओ पेनीरसेलवन और डीएमडीके विधायक दल के नेता पनरूती एस रामचन्द्रन धनपाल को आसन तक ले गए। ऐसा विपक्षी दल के नेता और उनके पार्टी के संस्थापक विजयकांत की अनुपस्थिति के कारण किया गया। उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हुए नामांकन भरने वाले धनपाल को दोनों विपक्षी दल डीएमडीके और द्रमुक ने बधाई दी और अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया ।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 12:59 AM
‘स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी की दौड़ में चीन को जीतने नहीं देगा अमेरिका’

वाशिंगटन। न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति चुनावों के सिलसिले में होने वाली ‘प्रेसीडेन्शियल बहस’ से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनका देश स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी की दौड़ में चीन को जीतने नहीं देगा। ओबामा ने कहा कि वह चीन जैसे देशों से पहले प्रौद्योगिकियां विकसित करने के लिए लगातार जोर देते रहेंगे। ओहयो में प्रचार अभियान के दौरान ओबामा ने कहा कि मैं तेल कंपनियों को हर साल चार अरब डॉलर नहीं कमाने दूंगा। मैं चीन को स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी की दौड़ में जीतने नहीं दूंगा। ओबामा ने कहा कि उनकी योजना है कि वह कार्बन प्रदूषण को कम करें क्योंकि इससे पृथ्वी के तापमान में इजाफा हो रहा है। जलवायु परिवर्तन कोई झूठी बात नहीं है। ज्यादा बाढ़, सूखा और जंगलों में आग लगना कोई मजाक नहीं है। ये हमारे भविष्य के लिए खतरा हैं और हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम इन पर काबू पाएं। मैं इसलिए मैदान में हूं। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं मानता हूं कि हमारे पास प्रत्येक के लिए दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षा प्रणाली होनी चाहिए। मैं यहां नहीं पहुंच पाता, अगर मुझे ऐसी शिक्षा नहीं मिली होती। मैं पैसे या शोहरत के लिए नहीं आया। मुझे बहुत अच्छी शिक्षा मिली, क्योंकि यह देश ऐसी शिक्षा मुहैया कराता है। यह कई लोगों के लिए अवसरों का द्वार है। ओबामा ने अपने भाषण में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गवर्नर रोमनी की पांच हजार अरब डॉलर की कर कटौती की योजना से अमीर अमेरिकियों को ही लाभ पहुंचेगा। वह पूरे साल अपनी बहसों में इस योजना का प्रस्ताव रखते आ रहे हैं। उन्होंने गर्व से वादा किया कि उनकी इस कर कटौती की योजना में शीर्ष एक प्रतिशत लोग शामिल होंंगे। उन्होंने बताया कि कई अर्थशास्त्री मानते हैं कि रोमनी की इस योजना से या तो घाटा बढेþगा या मध्यम वर्गीय परिवारों पर कर में इजाफा होगा। पिछले सप्ताह रोमनी ने कहा था कि उनकी इस योजना से घाटा नहीं बढेþगा। ओबामा के अनुसार, यदि घाटे में इजाफा नहीं होगा तो सिर्फ एक ही विकल्प बचता है और वह है मध्यम वर्गीय परिवारों को अधिक कर देने के लिए कहना।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 01:00 AM
अमेरिका में स्नातकोत्तर में चीन के मुकाबले भारतीय छात्र अधिक

वाशिंगटन। अमेरिका में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) विषयों में स्नातकोत्तर कर रहे भारतीय छात्रों की संख्या उनके चीनी समकक्षों से ज्यादा है। गृह सुरक्षा विभाग के लिए वर्ष 2009 में नेशनल साइंस फाउंडेशन के आंकड़ों के मुताबिक, एसटीईएम और स्नातकोत्तर करने के लिए स्नातक उतीर्ण छात्रों की ज्यादातर संख्या भारत से होती है। वर्ष 2009 में एसटीईएम की डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक ऐसे 56 प्रतिशत छात्रों ने आवेदन किया था। यह एक तथ्य है कि इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस का अध्ययन कर रहे भारतीय स्नातक छात्र आगे जा कर स्नातकोत्तर की डिग्री लेते हैं। चीन के छात्रों की संख्या यहां 15 फीसदी है और वह दूसरे नंबर पर हैं। इंजीनियरिंग को अपवाद स्वरूप छोड़ दें तो ऐसे छात्र पूरे एसटीईएम क्षेत्र में सामान रूप से हैं। हाल की एक रिपोर्ट में कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) ने बताया कि वर्ष 2009 में चीन के बाद एसटीईएम में स्नातकोत्तर करने के इच्छुक कुल 13 प्रतिशत विदेशी छात्रों की संख्या शेष आठ देशों से है। रिपोर्ट के मुताबिक, लेकिन जब डॉक्टरेट डिग्री की बारी आती है तब चीनी छात्र पहले स्थान पर हैं। इसमें बताया गया है कि वर्ष 2009 में चीन ने एसटीईएम में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के लिए सबसे अधिक छात्रों को भेजा था। यह आंकड़ा 35 प्रतिशत का है। गणित और भौतिकी विज्ञान में पीएचडी करने वाले सभी छात्रों में चीनी छात्रों की संख्या लगभग आधी थी। यह संख्या मनोविज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान को छोड़ कर एसटीईएम के अन्य क्षेत्रों में पीएचडी कर रहे कुल विदेशी छात्रों की एक तिहाई थी। डॉक्टरेट की डिग्री लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 2009 में एसटीईएम में 16 फीसदी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि विज्ञान, इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्णकालिक स्नातक विदेशी छात्रों की संख्या 1990 में 91,150 थी जो 2009 में 138,923 हो गई। इस संख्या में सर्वाधिक वृद्धि 1999 के बाद हुई।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 01:00 AM
ड्रोन हमले में पांच आतंकवादियों की मौत

इस्लामाबाद। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबीलाई इलाके में एक परिसर को निशाना बना कर किए गए ड्रोन हमले में पांच आतंकवादियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मिरानशाह से 30 किलोमीटर दूर स्थित हुरमुज गांव के एक परिसर में सीआईए द्वारा संचालित ड्रोन विमानों ने चार मिसाइलें दागीं। स्थानीय कबीलाइयों ने बताया कि कुछ आतंकवादी देर रात इस परिसर में पहुंचे थे। सुबह होने से पहले किए गए इस हमले में पांच आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य जख्मी हो गए। यह परिसर धार्मिक नेता मौलवी अब्दुल्ला का था जिसे नष्ट कर दिया गया। इस हमले के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हाल ही में अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ प्रमुख इमरान खान द्वारा निकाली गई एक रैली के बाद यह पहला मिसाइल हमला किया गया है। ड्रोन हमलों के खिलाफ जारी प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे खान को सेना ने सुरक्षा कारणों से दक्षिण वजीरिस्तान इलाके में दाखिल होने से रोक दिया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस ड्रोन हमले में मारे गए आतंकवादियों में कोई शीर्ष है अथवा नहीं।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 01:05 AM
काश अंग्रेजी में लिखा होता डा. रामविलास शर्मा ने

नई दिल्ली। हिन्दी में आज तक किसी भी लेखक ने डा. रामविलास शर्मा जितना नहीं लिखा और अगर उन्होंने अंग्रेजी में लिखा होता तो वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लेखक माने जाते । उन्होंने भाषा संबंधी जो सिद्धांत आज से 60 वर्ष पहले दिए वह आज विश्वविख्यात अमेरिकी भाषाविद् नोम चॉमस्की दे रहे हैं। प्रख्यात आलोचक, इतिहासकार, भाषाविद् डा. रामविलास शर्मा की जन्मशती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में आज जाने-माने विद्वानों ने यह राय व्यक्त की । पिच्चासी पुस्तकों के लेखक एवं लखनऊ विश्व विद्यालय से अंग्रेजी में पीएचडी करने वाले डा. शर्मा ने हिन्दी में इसलिए लिखा कि वह चाहते थे कि लोग जाने कि हिन्दी में कितना महत्वपूर्ण लिखा जा रहा है। लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि अंग्रेजी के साधारण लेखकों को महत्व दिया जाता है पर हिन्दी के लेखकों की पूछ नहीं होती । संगोष्ठी में डा. विश्वनाथ त्रिपाठी, रामदेव शुक्ल, डा. राजकुमार सैनी, डा. नित्यानंद तिवारी, डा. मैनेजर पांडेय व प्रणय कृष्ण आदि ने भाग लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर रह चुके डा. त्रिपाठी ने कहा कि रामविलास शर्मा के लिए भाषा का प्रश्न देश की मुक्ति का प्रश्न था। वे हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगला, मराठी तथा फ्रेंच भी जानते थे तथा उन्होंने कुछ दिन तक लखनऊ में फ्रेंच का अध्यापन भी किया था। पूर्व राष्ट्रपति डा. शंकर दयाल शर्मा उनके शिष्य थे। डा. शर्मा का मानना था कि भाषा भेद अन्तत. वर्गभेद है और वह भाषा वैग्यानिकों की रूढ़ियों के खिलाफ थे । राजभाषा विभाग के पूर्व निदेशक डा. राजकुमार सैनी ने कहा कि वह संसद की राजभाषा समिति से भी सात वर्ष तक जुड़े रहे और संसदीय राजभाषा समिति की जो रिपोर्टें राष्ट्रपति को भेजी गर्इं उनमें अधिकांश महत्वपूर्ण विचार डा. रामविलास शर्मा के ही थे। यह अलग बात है कि उन रिपोर्टों का आज तक लागू नहीं किया गया । सैनी ने कहा कि डा. शर्मा का यह भी मानना था कि हिन्दी और उर्दू को विभाजित करने का काम अंग्रेजों ने किया। डा. रामदेव शुक्ल ने कहा कि आज अमेरिकी विद्वान नोम चॉमस्की जो भाषा चिंतन कर रहे हैं और जिनके कारण पूरी दुनिया में उनकी ख्याति फैली है। वह चिंतन डा. शर्मा 1954-55 में कर चुके हैं । अगर डा. शर्मा ने अंग्रेजी में लिखा होता तो वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लेखक होते। वक्ताओं का यह भी कहना था कि रामविलास शर्मा से नव जागरण, हिन्दी, जाति एवं इतिहास संबंधी अवधारणा से भले ही कुछ बिन्दुओं पर असहमत हुआ जा सकता है, पर वह आजीवन साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ते रहे ।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 01:05 AM
2013 के अंत तक भारत को मिलेगा एडमिरल गोर्शकोव

नई दिल्ली। विमानवाहक पोत ‘एडमिरल गोर्शकोव’ दिए जाने में हो रही देरी पर भारत की ओर से गंभीर चिंता जताए जाने और युद्धस्तर पर इसकी जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कहे जाने के बाद रूस ने स्पष्ट किया कि साल 2013 के अंत तक गोर्शकोव भारत को सौंप दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी और उनके रूसी समकक्ष अनातोली सर्दियुकोव के बीच हुई बैठक के दौरान एडमिरल गोर्शकोव की आपूर्ति में हो रही देरी का मुद्दा उठा। बैठक के दौरान रूस ने कहा कि 45,000 टन के विमानवाहक पोत के इंजन में बड़ी खराबी आ गई है और इसे 2013 की आखिरी तिमाही में ही भारत को सौंपा जा सकता है। भारत ने 2004 में ही एडमिरल गोर्शकोव नाम का जंगी जहाज खरीदने के लिए रूस के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था। एडमिरल गोर्शकोव का नाम बदलकर अब ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ कर दिया गया है। इसे 2009 में ही रूस की ओर से भारत को सौंपा जाना था। कीमतों में बार-बार हो रहे इजाफे के कारण एडमिरल गोर्शकोव की आपूर्ति का समय बढ़ाकर इस साल दिसंबर कर दिया गया, लेकिन मौजूदा समस्या की वजह से अब इसकी आपूर्ति में एक साल और देर हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
11-10-2012, 01:06 AM
अनन्या नृत्य उत्सव में गणिका की गाथा प्रस्तुत की गई

नई दिल्ली। जानी मानी नृत्यांगना विजयलक्ष्मी ने गणिका के बारे में कही सुनी जाने वाली कथा और देवी दुर्गा की प्रतिमा के निर्माण की प्रक्रिया में उनके योगदान के बारे में कल जब अपनी प्रस्तुति पेश की तो ऐसा लगा कि यहां दशहरा कुछ पहले ही आ गया। पुराना किले के समीप मोहिनीअटट्म नृत्यांगना ने अनन्या नृत्य उत्सव के दौरान कल शाम ‘पर्याप्ति’ प्रस्तुत किया। दिल्ली के इस प्रोडक्शन हाउस ने कालावधि में गणिका के पतन तथा उंचे दर्जे से समाज द्वारा बहिष्कार तक की गाथा प्रस्तुत की और उसके बाद उन्होंने भगवान शिव से क्षमादान मांगा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और कहा कि यदि गणिका के घर की मिट्टी प्रतिमा बनाने में नहीं उपयोग की जाती है तो देवी दुर्गा की वह प्रतिमा अपूर्ण होगी। विजयलक्ष्मी ने कहा, ‘हमने पहली बार तीन साल पहले अपनी प्रस्तुति दी थी और अब यह चौथी प्रस्तुति है। लेकिन यह मेरे लिए खास है क्योंकि यह कई संस्कृतियों का संगम है । मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इसे सराहा ।’

malethia
11-10-2012, 10:37 PM
पोर्न वीडियो अपलोड किया तो कड़ी सजा

नई दिल्ली। अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने या फिर एमएमएस द्वारा भेजने पर सात वर्ष तक की सजा और पांच लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं की छवि गलत तरीके से पेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से सम्बंधित कानून में उक्त प्रावधान करने वाले संशोधन को गुरूवार को मंजूरी दे दी। अब इसे संसद में पेश किया जाएगा।

महिलाओं की छवि गलत तरीके से पेश करने वालों को भविष्य में अपेक्षाकृत अधिक कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी। साथ ही इसके दायरे में श्रव्य-दृश्य और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी आएंगे। प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूवार को महिला अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम, 1986 में संशोधन को मंजूरी दे दी।

बयान में कहा गया है कि कानून में जिन संशोधनों का उद्देश्य प्रिंट एवं श्रव्य-दृश्य मीडिया के अलावा संचार के नए साधनों जैसे इंटरनेट एवं एमएमएस के जरिए महिलाओं के गलत चित्रण को रोकना है। मौजूदा कानून के दायरे में केवल प्रिंट मीडिया को ही शामिल किया गया है। इससे महिलाओं की आपत्तिजनक छवि पेश करने से सम्बंधित समस्याओं का समाधान हो सकेगा, जिससे उनकी गरिमा बनाए रखी जा सकेगी।

संशोधित कानून के तहत इसके लिए पहली बार दोषी ठहराए जाने पर तीन साल की कैद तथा 50,000 से एक लाख रूपए तक का जुर्माना हो सकता है। दूसरी बार दोषी ठहराए जाने पर इस कानून के तहत कम से कम दो साल कैद की सजा हो सकती है, जो सात वर्षो तक बढ़ाई जा सकती है और दोषी व्यक्ति पर एक लाख से पांच लाख रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

कानून के तहत राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा अधिकार प्राप्त अधिकारियों के अतिरिक्त केवल इंस्पेक्टर तथा इससे ऊपर के अधिकारियों को ही तलाशी लेने व जब्ती का अधिकार होगा। इस अधिनियम को संशोधित करने की आवश्यकता महसूस की गई। इस विधेयक के प्रारूप को अंतिम रूप देने से पहले अधिवक्ताओं, नागरिक संगठनों सहित इस कानून से जुड़े लोगों से विचार विमर्श किया गया।

courtsy -rajasthan patrika

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:17 AM
एक मौका खोया, लेकिन जीत पक्की : ओबामा

वाशिंगटन। बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के भाषण में खराब प्रदर्शन के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को यकीन है कि आगामी छह नवंबर को होने वाले चुनावों में वह जीत हासिल करेंगे। पिछले भाषण को एक ‘खराब रात’ करार देते हुए ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के खिलाफ चुनाव जीतने का विश्वास जताया।
तीन अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति भाषण के बाद पहली बार टीवी पर साक्षात्कार देते हुए ओबामा ने कहा कि गवर्नर रोमनी के लिए वह अच्छी रात थी। मेरे लिए वह खराब रात थी। यह पहली बार नहीं है। इस पद के लिए कुल तीन राष्ट्रपति भाषण होते हैं। दूसरा भाषण आगामी 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में होना है। अपनी वापसी के लिए लड़ने पर जोर देते हुए ओबामा ने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे खास बात यह है कि इस दौड़ के जो मूल्य हैं वे बदले नहीं हैं। गवर्नर रोमनी ने अपनी स्थिति छिपाने के लिए काफी कोशिशें की हैं। यह एक अच्छा समारोह था। हमारे पास चार सप्ताह बचे हैं। कोई और व्यक्ति मुझसे ज्यादा मेहनत के साथ नहीं लड़ रहा। रोमनी को जरूरत है कि वे अगले सप्ताह मंगलवार को भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
ओबामा ने कहा कि अगर आपका एक प्रदर्शन खराब रहता है तो आप आगे बढ़ते हैं और दूसरे मौके पर अपना ध्यान लगाते हैं, जो कि आपके इरादों को और ज्यादा मजबूती देता है। जब ओबामा से पूछा गया कि क्या इस खराब प्रदर्शन का मतलब चुनावों का रोमनी के पक्ष में होना है तो ओबामा का जवाब था, ‘नहीं’। वहीं जब उन्हें छह नवंबर के चुनावों में उनकी जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरे यकीन के साथ कहा- ‘हां’।
ओबामा ने कहा कि मुझे लगता है कि तीन अक्टूबर के भाषण के दौरान मैं रोमनी के साथ कुछ ज्यादा ही ‘विनम्र’ रहा, लेकिन कई बार लगातार वह बात कहना मुश्किल होता है, जो वास्तव में सच न हो, लेकिन इसमें एक अच्छी खबर यह है कि यह पहला ही मौका था। गवर्नर रोमनी ने वे सारी बातें लोगों के सामने रख दीं, जिनमें या तो वह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए या चिकित्सीय सुविधाओं में भारी कटौती करते हुए दिख रहे हैं। ये चीजें उन्हें दीर्घगामी नुकसान पहुंचाएंगी।
अपनी जीत के बारे में आश्वस्त ओबामा ने कहा कि अगले सप्ताह तक बहुत सा तनाव दूर होगा क्योंकि इन चुनावों में हम आगे चलने वाले हैं और जीतने भी वाले हैं।’

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:18 AM
रेयान की तुलना में कम पसंद हैं बिडेन

वाशिंगटन। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए महत्वपूर्ण बहस ‘वाइस प्रेसीडेन्शियल डिबेट’ से पूर्व एक ताजा रायशुमारी में कहा गया है कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन को पसंद करने वाले लोगों की संख्या उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस सदस्य पॉल रेयान की तुलना में कम है। पेव रिसर्च ने ताजा रायशुमारी के नतीजे जाहिर किए हैं जिसमें कहा गया है कि बिडेन अधिकतर मतदाताओं की पसंद नहीं हैं, हालांकि पॉल रेयान के बारे में भी राय बंटी हुई है। नतीजों के अनुसार, बिडेन की छवि उतनी अधिक सकारात्मक नहीं है जितनी वर्ष 2008 में सारा पॉलिन के साथ बहस के दौरान थी। रायशुमारी के परिणाम में कहा गया है कि अंतिम वाइस प्रेसीडेन्शियल डिबेट से पहले रेयान के पक्ष में पॉलिन की तुलना में कम लोगों ने राय जाहिर की। इस रायशुमारी के अनुसार, 39 फीसदी मतदाताओं ने बिडेन के पक्ष में राय जताई जबकि 51 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन नहीं किया। दस में से चार से अधिक लोगों ने (करीब 44 फीसदी) रेयान के पक्ष में राय जताई जबकि कई (करीब 40 फीसदी ने) उन्हें पसंद नहीं किया। पेव के ही एक अलग सर्वे में मतदाताओं ने इस बारे में भिन्न राय जाहिर की कि गुरुवार रात को होने जा रही वाइस प्रेसीडेन्शियल डिबेट में किसका प्रदर्शन बेहतर होगा। करीब 40 फीसदी लोगों ने कहा कि रेयान अच्छा काम करेंगे जबकि 34 फीसदी को बिडेन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:19 AM
रोमनी ने चीन को मुद्रा में जोड़-तोड़ करने वाला बताया

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने बीजिंग की घोर निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि बीजिंग व्यापार में अपना हित साधने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि यदि वह छह नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाते हैं तो पहले ही दिन चीन को मुद्र्रा का जोड़-तोड़ करने वाले की श्रेणी में रखेंगे जिसे उन्होंने ‘करेंसी मैनुपुलेटर’ की संज्ञा दी। रोमनी ने ओहयो में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मैं पहले ही दिन कानून के तहत कार्रवाई करूंगा जिसके तहत चीन को मुद्रा का जोड़-तोड़ करने वाले की श्रेणी में रखा जाएगा और सबको सीमा शुल्क लगाने की हिदायत दी जाएगी। चीन हमारी तकनीक की चोरी करता है, हमारे उत्पादों की नकल करता है अथवा अपने सामानों की कीमत को कृत्रिम रूप से कम रखता है। दर्शकों की तरफ से किए गए एक सवाल के जवाब में रोमनी ने कहा कि अमेरिका उनके नेतृत्व में चीन को प्रतिस्पर्द्धा में कड़ी टक्कर देगा और अपने उत्पादों, प्रगतिशील लोगों की मदद से विश्व में जीत हासिल करेगा। अमेरिका कभी भी उन्हें गलत व्यापारिक नीतियों से अमेरिकी नौकरियों को हथियाने नहीं देगा। रोमनी ने कहा कि चीन अमेरिका से ज्यादा तेजी से विकास कर रहा है और इसकी अर्थव्यवस्था विश्व की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। पिछली तिमाही में हमारी अर्थव्यवस्था 1.3 प्रतिशत थी, जबकि उनकी सात से आठ प्रतिशत बढ़ी थी। वे हमारी शिथिलता का व्यापारिक रूप से गलत फायदा उठा रहे हैं। हम विश्व में किसी से भी प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं, लेकिन चीन बेहद आक्रामक है और वह कुछ ऐसा कर रहा है जो गलत है और हमारे लिए मुश्किल पैदा कर रहा है।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:20 AM
पाकिस्तानी छात्रा पर ‘कायरतापूर्ण’ हमले से संरा नाराज

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 14 वर्षीय पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता पर तालिबान के जानलेवा हमले को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। बान की मून अपना समर्थन जताने के लिए मलाला यूसुफजई के परिवार को पत्र भी लिख रहे हैं। महिलाओं की शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध का विरोध करने वाली मलाला यूसुफजई को मंगलवार को पाकिस्तान के स्वात इलाके में मिंगोरा में स्कूल से निकलते समय एक बंदूकधारी ने गोली मार दी थी। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। हमले में दो अन्य लड़कियां भी घायल हो गर्इं। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यह लड़की पश्चिम समर्थक है, पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा देती है और उनके खिलाफ बोलती है। बान ने यूसुफजई पर ‘जघन्य और कायरतापूर्ण’ हमले के षड्यंत्रकारियों को शीघ्र ही न्याय के दायरे में लाने का आह्वान किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा कि दूसरों की तरह बान भी शिक्षा के मूलभूत अधिकार की वकालत के यूसुफजई के साहस के कायल हैं। पाकिस्तान और दुनिया के दूसरे लोगों की तरह संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी इस हमले को लेकर बहुत नाराज हैं। समर्थन जताने के लिए वह यूसुफजई के परिवार को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बान ने संकट के समय में यूसुफजई के परिवार के प्रति सहानुभूति जाहिर की और उम्मीद जताई कि यूसुफजई जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी। हमले में घायल दो और लड़कियों के परिवारों के प्रति भी बान ने इसी तरह सहानुभूति जताई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हिंसक चरमपंथ से निपटने के पाकिस्तान की सरकार और जनता के प्रयासों के प्रति एकजुटता भी जाहिर की है। विश्व संस्था की अन्य एजेंसियो यूएन वूमेन, यूनेस्को और यूनीसेफ ने भी यूसुफजई पर हमले की निंदा की है। यूनेस्को की महा निदेशक एरिना बोकोवा ने कहा है कि बंदूक से शिक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को खत्म नहीं किया जा सकता। लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के पक्ष में आवाज उठाने के कारण 14 वर्षीय छात्रा को मार देने के लिए किए गए इस हमले की क्रूरता से मैं स्तब्ध हूं। यूएन वीमेन की कार्यकारी निदेशक मिशेल बैचलेट ने कहा कि यूसुफजई पर हमला दुनिया के उन सभी लोगों पर हमला है जो मानव की मर्यादा पर विश्वास करते हैं और इसका सम्मान करते हैं। दुनियाभर में बालिका अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है और बैचलेट ने दुनियाभर में लड़कियों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। यूनिसेफ ने यूसुफजई और हमले में घायल उसकी दो सहपाठियों की सेहत को लेकर चिंता जताई है। इस संस्था ने कहा है कि मलाला ने पाकिस्तान में बच्चों के, खास कर लड़कियों की शिक्षा के अधिकारों के पक्ष में आवाज बुलंद की।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:21 AM
मलाला पर हमला घृणित और निंदनीय : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तालिबान द्वारा 14 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई पर किए गए जानलेवा हमले को घृणित, निंदनीय और दुखद बताते हुए इसे लेकर पाकिस्तान को मदद की पेशकश की है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ने इसे घृणित, निंदनीय और दुखद बताया है। हम मलाला यूसुफजई पर की गई गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं। बच्चों पर की जाने वाली हिंसा बर्बर और कायरतापूर्ण है। हमारी संवदेना मलाला, दूसरे घायल लोगों और उनके परिवारों के साथ है। कार्नी ने कहा कि अमेरिका ने मलाला को किसी भी तरह की जरूरी मदद की पेशकश की है। इस मदद के तहत अमेरिकी सेना जरूरत पड़ने पर मलाला के लिए एयर एंबुलेंस और उसके इलाज के लिहाज से सही अस्पताल में उसके इलाज की व्यवस्था करने को तैयार है। इससे पहले विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मलाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के अपने इलाके में साहस के साथ लड़कियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते आई है। हिलेरी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें मलाला जैसी साहसी युवा महिलाओं की मदद करने के लिए कोशिश करनी चाहिए। हमले से लड़कियों के सामने मौजूद चुनौतियों का पता चलता है, चाहे वह गरीबी हो या हिंसा, उनके सामने मौलिक अधिकारों की चुनौतियां मौजूद हैं।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:38 AM
धमाके में आठ की मौत, 20 घायल

पेशावर। पाकिस्तान के ओरकजई के हसनजई बाजार में एक वैन के सड़क किनारे पडेþ शक्तिशाली विस्फोटक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। यात्रियों से भरी एक वैन मुश्ती मेला से कलाया की ओर जा रही थी, तभी मुश्ती मेला सड़क पर यह शक्तिशाली विस्फोटक की चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि हताहत हुए लोग तालिबानी विरोधी मुश्ती जनजाति के थे। घायलों को कलाया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।
सेवानिवृत ब्रिगेडियर का अपहरण
अज्ञात लोगों ने राजधानी के नजदीक पाकिस्तानी सेना के एक सेवानिवृत ब्रिगेडियर का अपहरण कर लिया और उनके चालक की हत्या कर दी। इस्लामाबाद के बाहरी इलाके सिहाला शहर में लोगों ने ब्रिगेडियर की कार को रोका और उनके चालक की हत्या करने के बाद उन्हें अज्ञात स्थान की ओर ले गए। सेवानिवृत ब्रिगेडियर संविदा के आधार पर एक खुफिया एजेंसी में वरीय पद पर सेवा दे रहे थे। अहपरण के लिए किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:43 AM
तुर्की ने सीरियाई विमान को उतरवाया

अंकारा। तुर्की ने सीरिया के एक विमान को सैन्य सामग्री ले जाए जाने की आशंका पर राजधानी अंकारा के हवाई अड्डे पर उतरवा लिया, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। तुर्की के विदेश मंत्री अहमद दावुतोगलू ने बताया कि मॉस्को से दमिश्क जा रहे एक सीरियाई विमान को तुर्की के लड़ाकू विमानों ने अपने पहरे में अंकारा हवाई अड्डे पर उतरवा लिया। विमान में करीब 30 यात्री सवार थे। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के सुरक्षा बलों के लिए सैन्य साजो-सामान ले जाए जाने की आशंका पर यह कार्रवाई की गई थी। दावुतोगलू ने कहा कि हम नागरिकों के संहार के लिए किसी हुकूमत को हथियारों की खेप पहुंचाए जाने पर नियंत्रण के लिए संकल्पित हैं। यह भी स्वीकार्य नहीं होगा कि इसके लिए हमारे हवाई क्षेत्र का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि तुर्की ने अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए यह कदम उठाया है। तुर्की अपने हवाई क्षेत्र में सीरियाई सैन्य विमानों की लगातार जांच करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया का हवाई क्षेत्र सुरक्षित नहीं है और तुर्की के यात्री विमानों को वहां से नहीं गुजरना चाहिए।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:45 AM
अफगानी सुरक्षा बलों ने कुनार प्रांत का नियंत्रण अपने हाथ में लिया

काबुल। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने कुनार प्रांत के कुछ हिस्सों को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से अपने नियंत्रण में ले लिया। आर्मी जनरल मोहम्मद अकरम ने कहा कि कुनार प्रांत के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जब हमारे सुरक्षा बलों ने आधिकारिक रूप से राजधानी असादाबाद सहित नारंग, नुरगुल और चावके इलाकों में सुरक्षा की कमान संभाल ली है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और नाटो सुरक्षा बलों द्वारा वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान में सुरक्षा का पूरा दायित्व वहां की सेना को सुपुर्द किए जाने की योजना है।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:48 AM
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम
बाल विवाह के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र ने शुरू की मुहिम

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को पहला ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया है। इस अवसर पर विश्वभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। संरा ने बाल विवाह जैसी कुरीति खत्म करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करने सहित भारत, बांग्लादेश तथा सोमालिया जैसे देशों में लड़कियों की जिंदगी पर इस मानवाधिकार उल्लंघन के होने वाले प्रभाव पर प्रकाश डालने का संकल्प लिया। यूनीसेफ के जेंडर एवं राइट्स सेक्शन की अंजू मल्होत्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस विकास के केंद्र में लड़कियों के अधिकार को रखने की जरूरत को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र और इसके सहयोगी दल अब तक हुई प्रगति और जारी चुनौतियों पर प्रकाश डालने के लिए एकसाथ आ रहे हैं। यह दिवस ‘माई लाइफ, माई राइट, एंड चाइल्ड मैरिज’ विषय पर केंद्रित है और कई आयोजनों के माध्यम से पूरी दुनिया में बाल विवाह के महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करना यूनीसेफ का उद्देश्य है। यूनीसेफ ने कहा कि सरकार, नागरिक समाज और संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों, कोष एवं कार्यक्रम के सहयोग से पूरी दुनिया में बाल विवाह को खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। वर्ष 2011 में देशभर के 34 कार्यालयों ने सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव एवं कानूनी सुधार के माध्यम से बाल विवाह की समस्या के समाधान के प्रयास के बारे में जानकारी दी। यूनीसेफ ने कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में है, जहां बड़ी संख्या में लड़कियों की शादी 18 वर्ष की उम्र से पहले हो जाती है, लेकिन यहां राष्ट्रीय स्तर पर बाल विवाह की दर में कमी आई है और वर्ष 1992-93 में 54 फीसदी से घटकर 2007-08 में यह लगभग सभी राज्यों में 43 फीसदी पर आ गई है, लेकिन बदलाव की दर धीमी है। बांग्लादेश, बुर्किना फासो, जिबूती, इथोपिया, भारत, नाइजर, सेनेगल और सोमालिया जैसे देशों में बाल विवाह के खिलाफ संघर्ष दर्शाता है कि समुदायों के सहयोग एवं कानूनी उपायों से किस तरह उचित विकल्प हासिल होते हैं। खासकर लड़कियों को स्कूल भेजने में। कुछ बालिका वधू समाज के पिछड़े एवं कमजोर तबके से होती हैं और अक्सर वे अलग-थलग पड़ जाती हैं। परिवार से उन्हें अलग कर दिया जाता है, स्कूल से बाहर निकाल लिया जाता है और अपने मित्र समूह एवं समुदाय से अलग कर दिया जाता है। यूनीसेफ के आकलन के मुताबिक, 20 से 24 वर्ष उम्र के बीच करीब सात करोड़ युवतियों की शादी 18 वर्ष से पहले हो जाती है और इनमें 2.3 करोड़ की शादी 15 वर्ष की उम्र से पहले ही हो जाती है।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 10:58 AM
लीबिया पर पकड़ मजबूत कर रहा है अलकायदा

वाशिंगटन। आतंकवादी संगठन अलकायदा लीबिया में तेजी से अपनी जड़ें जमा रहा है। लेफ्टीनेंट कर्नल एन्ड्रू वुड ने 11 सितंबर को बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले के मामले की सुनवाई के दौरान अमेरिकी सांसदों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि अलकायदा आतंकवादियों की संख्या में लीबिया में बढ़ती जा रही है और उनकी पकड़ हमसे भी ज्यादा मजबूत है। आरोप लग रहे थे कि अमेरिकी प्रशासन लीबिया में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहा है। अमेरिकी प्रशासन ने अब कहा है कि दूतावास पर हुए हमले में अलकायदा का हाथ है। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर तोड़-फोड़ की गई थी। वर्ष की शुरुआत में राष्टñपति बराक ओबामा ने कहा कि अलकायदा का सफाया करने के लक्ष्य के हम बेहद करीब हैं।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:00 AM
अब ईसाई लड़के पर ईशनिंदा का आरोप
भीड़ ने घर में की तोड़फोड़, सामान को आग लगाई

कराची। मजहबी नेताओं की अगुवाई में भीड़ ने पाकिस्तान के कराची शहर में एक ईसाई किशोर के घर में घुस कर तोड़फोड़ की और सामान जला दिया। इस किशोर पर ईशनिंदा से भरा एक संदेश भेजने का आरोप है। यह घटना गुलशन ए इकबाल इलाके में सुई सदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) की स्टाफ कॉलोनी में हुई। पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने किशोर पर ईशनिंदा से भरा एक एसएमएस एसएसजीसी के कर्मचारियों और अधिकारियों को भेजने का आरोप लगाया है। कॉलोनी में खबर फैलने के बाद भीड़ ने 16 साल के रयान स्टैन्टेन के क्वार्टर पर हमला किया। रयान की मां रूबीना ब्रायन एसएसजीसी में अधीक्षक हैं। इलाके में तनाव के कारण रयान और उसकी मां एक रात पहले ही क्वार्टर छोड़ कर जा चुके थे। बताया जाता है कि स्थानीय निवासियों को कथित एसएमएस मंगलवार की रात भेजा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर वह मकान छोड़ कर नहीं जाते तो स्थिति सचमुच बुरी हो सकती थी। भीड़ ने मकान में तोड़फोड़ की और वाशिंग मशीन तथा फ्रिज आदि सामान सड़क पर ला कर जला दिए। रयान के परिवार के खिलाफ नारे भी लगाए गए। बताया जाता है कि एसएमएस मिलने के बाद स्थानीय निवासियों ने रयान के पास जा कर इसके बारे में पूछा। डीआईजी शाहिद हयात के अनुसार, रयान ने लोगों से कहा कि उसने यह एसएमएस खुद को मिलने के बाद दूसरों को भेजा। उन्होंने कहा कि रयान ने शिकायतकर्ता खुर्शीद आलम और एसएसजीसी जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी गुलाम कादिर को बताया कि यह एसएमएस उसे किसी ने भेजा जिसके बाद उसने इसे पढे बिना अन्य मुस्लिम मित्रों को भेज दिया। रयान के घर पर भीड़ के हंगामे के बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगों को मामला दर्ज करने का आश्वासन दे कर समझाने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मौके पर पहुंच कर कुछ मजहबी नेताओं से बात की। रयान के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 सी, आतंकवाद निरोधक कानून की धारा सात और टेलीग्राफ कानून की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 सी कठोर ईशनिंदा कानून का हिस्सा है। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की प्रमुख जोहरा यूसुफ ने घटना को ‘बेहद खतरनाक’ बताया। उन्होंने कहा कि इस साल ईशनिंदा के कम से कम 22 मामलों की खबर है जिनमें मुस्लिम आरोपियों की संख्या ईसाइयों से अधिक है। अगस्त में इस्लामाबाद में एक मजहबी नेता ने एक ईसाई किशोरी रिम्सा मसीह पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया। अदालत में एक गवाह ने कहा कि मजहबी नेता ने रिम्सा को फंसाने के लिए झूठे सबूत तैयार किए थे। इसके बाद रिम्सा को रिहा कर सुरक्षा के लिए अज्ञात स्थान पर भेजा गया।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:49 AM
भारत, आस्ट्रेलिया अगले हफ्ते यूरेनियम सुरक्षा
मानक समझौते को दे सकते हैं अंतिम रूप
प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड नई दिल्ली की यात्रा पर आएंगी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17993&stc=1&d=1350024574

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की अगले हफ्ते होने वाली नई दिल्ली की यात्रा के दौरान भारत और आस्ट्रेलिया यूरेनियम सुरक्षा मानक समझौते को अंतिम रूप प्रदान कर सकते हैं। इससे भारत को यूरेनियम बिक्री का मार्ग प्रशस्त होगा। गिलार्ड तीन दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेंगी। वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। गिलार्ड राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता विपक्ष सुषमा स्वराज से भी मिलेंगी। ऐसा माना जाता है कि भारत यात्रा के दौरान आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री सुरक्षा मानक संधि पर चर्चा करेंगी। यूरेनियम बिक्री की शुरुआत से पहले सुरक्षा उपाय संधि को अंतिम रूप दिया जाना जरूरी है। भारत को संभावित यूरेनियम बिक्री के द्वार खोलने के लिए आस्ट्रेलिया के समझौते के बावजूद अभी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। किसी भी संधि में वही सुरक्षा उपाय शामिल होंगे, जो समझौते में निहित हैं, यहां तक कि भारत में परमाणु प्रतिष्ठानों तक पहुंच बनाने को लेकर कड़े नियम होंगे। पिछले साल दिसंबर में गिलार्ड के नेतृत्व वाली आस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी ने अपने 46वें राष्ट्रीय अधिवेशन में गहन चर्चा के बाद भारत को यूरेनियम निर्यात किए जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। विपक्षियों के विरोध के बावजूद लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक नीति परिवर्तन किया था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने एक ऐसे देश को यूरेनियम निर्यात का फैसला किया, जो परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) से बाहर है। वर्ल्ड न्यूक्लीयर एसोसिएशन के अनुसार आस्ट्रेलिया विश्व में सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार रखने वाले देश के रूप में जाना जाता है। दुनिया के कुल यूरेनियम भंडार का 31 प्रतिशत हिस्सा इस देश के पास है। वर्ष 2011-12 में आस्ट्रेलिया ने 7700 टन यूरेनियम आक्साइड कंसंट्रेट उत्पादित किया। कजाकस्तान और कनाडा के बाद यह तीसरी रैंकिंग रखने वाला उत्पादक है।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:57 AM
भारत ने आतंकवाद पर अंतर्राष्ट्रीय रूपरेखा लागू करने को कहा

संयुक्त राष्ट्र। आतंकवाद से लड़ने और दुनिया के किसी भी स्थान पर आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगार देने के खिलाफ भारत ने अंतर्राष्ट्रीय कानूनी रूपरेखा को लागू करने पर जोर दिया है। संयुक्त राष्ट्र की महासभा को ‘रूल आॅफ लॉ एट द नेशनल एंड इंटरनेशनल लेवल्स’ पर संबोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत ‘संपूर्ण कार्रवाई’ का आह्वान करता है जो अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। हिंदी में भाषण देते हुए यादव ने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में आतंकवादियों को पनाह देने सहित आतंकवाद से लड़ने के लिए ईमानदारी एवं प्रभावी रूप से अंतर्राष्ट्रीय कानूनी रूपरेखा को लागू किया जाना चाहिए। महासभा के 67वें सत्र में भाग लेने आए भारतीय सांसदों के समूह में यादव भी शामिल हैं। यादव ने कहा कि भारत का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर कानून को उन्नत करना लोकतंत्र की सुरक्षा, आर्थिक वृद्धि, सतत विकास, लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने, गरीबी एवं भुखमरी को मिटाने और मानवाधिकार एवं मूलभूत स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जरूरी है। हमारा मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाना संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है। राज्यों, खासकर विकासशील एवं कम विकसित राज्यों को मजबूत करने के भारत के रुख को यादव ने दोहराया ताकि वे कानून से संबंधित कार्यों को कर सकें और अपने कर्तव्य को पूरा कर सकें। यादव ने कहा कि सुरक्षा परिषद में तुरंत सुधार की जरूरत है ताकि संयुक्त राष्ट्र संस्था को ‘ज्यादा प्रतिनिधित्व वाला, प्रभावी एवं पारदर्शी’ बनाया जा सके।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 12:26 PM
पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों में सुनवाई

ढाका। बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख हरुनूर राशिद कोे दो अन्य व्यक्तियों के साथ यहां सलाखों के पीछे भेज दिया गया। उनके खिलाफ धन शोधन के एक बड़े मामले में सुनवाई शुरुरू होगी। प्रक्रिया से जुड़े अदालत के अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश मोहम्मद जहीरूल हक ने जनरल राशिद और विवादास्पद डेस्टिनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक मोहम्मद रफीकुल अमीन की जमानत याचिकाओं को रद्द करते हुए उन्हें जेल भेजने का फैसला सुनाया। निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर 3,285.26 करोड़ टका की हेराफेरी करने में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर इसी अदालत ने उनके और चार अन्य के जमानत सम्बंधी आदेश कुछ सप्ताह पहले रद्द कर दिए थे। यह आदेश एक निचली अदालत ने दिए थे। एक सम्बंधित घटनाक्रम में भ्रष्टाचार निरोधी आयोग ने एक अन्य अदालत में राशिद और दो अन्य को अपनी हिरासत में लेने की मांग को लेकर याचिका दायर की। एक अधिकारी ने बताया कि ढाका की एक अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिमांड याचिका की सुनवाई करेंगे। 1971 के एक युद्ध में शरीक हो चुके राशिद 1990 में सेना प्रमुख बने। इससे कई साल पहले ही वह डेस्टिनी ग्रुप के अध्यक्ष थे।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:30 PM
ब्राजील उच्चतम न्यायालय में पहला अश्वेत बना प्रमुख

ब्राजीलिया। पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डी सिल्वा के सहयोगियों के खिलाफ ब्राजील में भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई करने वाले जोकिम बारबोसा को ब्राजील के उच्चतम न्यायालय का पहला अश्वेत प्रमुख बनाया गया है। एक सत्र के दौरान न्यायालय के दस न्यायाधीशों ने सबसे वरिष्ठ सदस्य 58 वर्र्षीय बारबोसा का चुनाव किया। बारबोसा को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए चुनाव किया गया है। औपचारिक तौर पर इस पद का कार्यभार वह आगामी दिनों में संभालेंगे। इस देश में 19.4 करोड़ की आबादी में से आधे से अधिक आबादी अफ्रीकी मूल की है, जहां की अदालत में बारबोसा पहले अश्वेत व्यक्ति हैं। रियो डी जेनारियो के ब्राजील फेडरल विश्वविद्यालय में एक शोध केन्द्र के संयोजक मारकेलो पैक्साओ ने बताया कि बारबोसा ने इतिहास बनाया है। ब्राजील में कॉरपोरेट दुनिया, विश्वविद्यालयों और सरकार में अश्वेत बहुत कम देखने को मिलते हैं।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:31 PM
जनरल जोसेफ डनफोर्ड अफगान कमांडर नामित

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नौसेना के दूसरे नंबर के अधिकारी जनरल जोसेफ डनफोर्ड को अफगानस्तिान में युद्ध की अगुवाई तथा वर्ष 2014 की समाप्ति तक वहां से अमेरिकी सुरक्षा बलों की वापसी योजना की देखरेख के लिए नामित किया है। अमेरिकी सीनेट से अपनी नियुक्ति की पुष्टि के बाद डनफोर्ड जनरल जॉन एलेन का स्थान लेंगे, जिन्होंने वर्ष 2011 में अफगान मिशन की कमान संभाली थी। ओबामा ने एलेन को यूरोप में मित्र देशों का सर्वोच्च कमांडर मनोनीत किया है। ओबामा ने कहा कि अगर सीनेट द्वारा डनफोर्ड की नियुक्ति की पुष्टि कर दी जाती है तो वह अफगानिस्तान में हमारी सेना की अगुवाई करेंगे।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:31 PM
पस्सी राइट की कार्यकर्ता इकातेरिना रिहा

मास्को। मास्को की एक अदालत ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ एक चर्च में प्रार्थना करने के आरोप में दो वर्ष के कैद की सजा पाई पस्सी राइट की तीन कार्यकर्ताओं में से एक इकातेरिना सामुत्सेविच को रिहा कर दिया। इकातेरिना के नए वकील इरना खुरुनोवा ने सुनवाई के दौरान कहा कि ‘पंक प्रेयर’ में शामिल होने से पूर्व ही चर्च में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर ही रोक लिया था। इसके बाद अदालत ने अपने आदेश में इकातेरिना को रिहा करते हुए कहा कि पस्सी राइट की दो अन्य सदस्यों नादेजदा तोलोकोलिकोवा (22) और मारिया अत्योखिना (24) को दो वर्ष के कैद सजा पूरी करनी होगी। लगभग सात माह की कैद के बाद रिहा हुई इकातेरिना (30) ने कहा कि वह बहुत खुश है और अब इस हादसे से उबरना चाहती है। पस्सी राइट की अन्य दो सदस्यों के वकील निकोलाई पोलोनोव ने फैसले के बाद कहा कि दोनों के छोटे बच्चे हैं, अत: उन्हें भी रिहा किया जाना चाहिए था।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:32 PM
पढ़ाई में पिछड़े प्रखंडों में 3500 मॉडल स्कूल खुलेंगे

नई दिल्ली। शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े प्रखंडों में 3500 मॉडल स्कूल खोलने के प्रस्ताव को गुरुवार को केबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने मंजूरी दे दी। देश में इस तरह के कुल मिलाकर 6000 मॉडल स्कूल खोले जाने हैं। इनमें से 3500 स्कूलों के लिए केंद्र सरकार 75 प्रतिशत और राज्य सरकार 25 प्रतिशत राशि खर्च करेगी, जबकि 2500 स्कूल निजी एवं सार्वजनिक हिस्सेदारी केतहत खोले जाने हैं। ग्यारहवीं योजना में इन 3500 में से मार्च तक 1954 स्कूलों को ही स्वीकृति मिल पाई थी और अधिकांश स्कूलों के लिए खर्च केंद्र और राज्य सरकार को आधा-आधा करना था। अब केंद्र ने अपने हिस्सा बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर लिया है ताकि योजना की प्रगति तेज हो और राज्य सरकारों पर बोझ न आए। इस योजना के लिए सरकार ने 2012-13 में 1080 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। ये मॉडल स्कूल श्रेष्ठता की मिसाल के तौर पर खोले जा रहे हैं। इन स्थापना के लिए राज्य सरकारें राज्य क्रियान्वयन समितियां बनाएंगी।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:34 PM
दिमागी बुखार से निपटने की योजना पर कैबिनेट ने टाली चर्चा

नई दिल्ली। देश में इस साल अब तक लगभग एक हजार लोगों की मौत का सबब बने जापानी इन्सेफेलाइटिस ( दिमागी बुखार)और गंभीर दिमागी बुखार के लक्षण जैसी स्थितियों से निपटने के लिए 4000 करोड़ रुपए की बहुस्तरीय योजना पर कैबिनेट ने गुरुवार को विचार नहीं किया। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को टाल दिया है, क्योंकि बैठक में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम मौजूद नहीं थे। इस करोड़ों रुपए की योजना के वित्तपोषण को लेकर चिदंबरम की मौजूदगी में विस्तार से चर्चा की जानी है। बीमारी से निपटने के लिए मंत्री समूह ने बहुस्तरीय रणनीति तैयार करने की सिफारिश की थी, जिसके आधार पर कैबिनेट में इस बारे में चर्चा की जानी है। बहुस्तरीय योजना के तहत प्रस्तावित व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्यरक्षा, पानी एवं स्वच्छता सुविधाओं को मजबूत करना, उनका पोषण सुधारना और पुनर्वास करना शामिल है। इस काम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय शामिल होंगे। गुरुवार की बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री जयराम रमेश भी मौजूद नहीं थे। इसे भी इस प्रस्ताव पर चर्चा नहीं किए जाने की वजह मानकर देखा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:37 PM
महिलाओं से अभद्रता की तो खैर नहीं
अश्लील ढंग से पेश आने, अश्लील मैसेज या ई-मेल भेजने पर होगी जेल
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कानून में संशोधन प्रस्ताव मंजूर

नई दिल्ली। किसी महिला को अश्लील मल्टीमीडिया मैसेज या ई-मेल भेजने पर आपको तीन साल की जेल हो सकती है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को अश्लील ढंग से पेश करने से रोकने वाले कानून में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर किया गया। इसमें प्रस्ताव है कि ऐसी हरकतों में लिप्त लोगों के दोषी पाए जाने पर सात साल तक की कैद के साथ उन पर भारी जुर्माना लगाया जाए। सरकारी बयान के मुताबिक दृश्य श्रव्य मीडिया और इलेक्ट्रानिक जरिए से भेजी जाने वाली सामग्री को कवर करने के लिए कानून के दायरे को व्यापक बनाने के उद्देश्य से संशोधन किए गए हैं। ये संशोधन इसलिए भी आवश्यक थे, क्योंकि मौजूदा कानून केवल प्रिंट मीडिया को ही कवर करता है।
दूसरी गलती और पड़ेगी भारी : संशोधन के तहत महिलाओं को अश्लीन ढंग से पेश करने या उन्हें अश्लील मल्टीमीडिया मैसेज या ई-मेल भेजने की हरकतों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्ति के पहली दफा दोषी पाए जाने पर जुर्माने की राशि 2000 रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई है, जबकि ये राशि अधिकतम एक लाख रुपए होगी। साथ ही तीन साल की सजा का प्रावधान होगा। यदि कोई व्यक्ति दूसरी बार यही हरकत करता पाया जाता है तो उसे सात साल की कैद और एक लाख रुपए से पांच लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। बयान में कहा गया कि इंस्पेक्टर रैंक से नीचे के अधिकारी को तलाशी एवं जब्ती का अधिकार नहीं होगा। इन संशोधनों के जरिए यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि महिलाओं को अश्लील ढंग से नहीं पेश किया जाए और इंटरनेट, मल्टीमीडिया मैसेज जैसे संचार के नए तौर तरीकों को भी कानून के दायरे में लाया जाए जो दृश्य श्रव्य मीडिया के दायरे से कहीं आगे की चीजें हैं।
कानून का दायरा और बढ़ेगा : महिलाओं को अश्लील ढंग से पेश करने को रोकने से जुड़े 1986 में बने कानून में महिलाओं को अश्लील ढंग से पेश करने को लेकर विभिन्न निषेधात्मक प्रावधान हैं। इस कानून का उद्देश्य विज्ञापनों, प्रकाशन, लेखन और पेंटिंग या अन्य किसी जरिए से महिलाओं को अश्लील ढंग से पेश करने पर रोक लगाना था। बयान में कहा गया कि फिलहाल यह कानून केवल प्रिंट मीडिया को कवर करता है। पिछले कई वर्षों में प्रौद्योगिकीय क्रान्ति के चलते इंटरनेट, मल्टीमीडिया मैसेज, ईमेल, केबल टीवी आदि नए-नए संचार माध्यम आ गए हैं, इसीलिए कानून के दायरे को व्यापक बनाने की आवश्यकता महसूस की गई। दिन प्रतिदिन के जीवन में उन्नत प्रौद्योगिकी और संचार के नएसाधनों के बढ़ते उपयोग के कारण महिलाओं का उत्पीड़न रोकने के लिहाज से कानून में संशोधन करना आवश्यक था। विधेयक को अंतिम रूप देने से पहले वकीलों और समाज के लोगों सहित सभी संबद्ध पक्षों से इस पर व्यापक सलाह मशविरा किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:39 PM
संप्रग के कल्याणकारी कदमों में रोढ़ा अटकाना चाहता है विपक्ष : राहुल
कांग्रेस महासचिव ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

चंडीगढ़। केंद्र के आर्थिक फैसलों के विरोध के पीछे भाजपा के तर्क पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उसका उद्देश्य सिर्फ ‘काम रोकना’ और संप्रग सरकार के प्रत्येक कल्याणकारी कदम का विरोध करना है। पंजाब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को सम्पन्न करते हुए राहुल ने भाजपा नीत राजग को आड़े हाथ लिया और कहा कि वे लोग कांग्रेस की नीतियों का बेवजह विरोध कर रहे हैं, जबकि इन नीतियों का उद्देश्य देश को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एफडीआई लाई। इसका यह मतलब है कि किसानों को वह कीमत मिले, जिसके वे हकदार हैं, जो उनका वाजिब हिस्सा है। जब भाजपा नीत राजग सरकार केंद्र में सत्ता में थी, तब उन्होंने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का विरोध नहीं किया था। अब हमने जब ऐसा किया, तब वे विरोध कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि हम मनरेगा और भूमि अधिग्रहण विधेयक लाए, उन्होंने विरोध किया। वे काम काज रोकना चाहते हैं। जरा उनसे पूछिए कि आप क्या चाहते हैं, वे जवाब नहीं देंगे। कांग्रेस जो कुछ करना चाहती है, उसे वे रोकने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि यदि उन्होंने हमें काम करने दिया तो, हम इस देश को बदल देंगे, लेकिन हम रूकेंगे नहीं।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:40 PM
भूमि सुधार नीति का मसौदा लाने को सरकार प्रतिबद्ध : रमेश
सरकार के आश्वासन के बाद ‘जन सत्याग्रह’ समाप्त

आगरा। जल, जंगल और जमीन को लेकर शुरू हुआ ‘जन सत्याग्रह’आंदोलन गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की पहल पर समाप्त हो गया। रमेश ने जन सत्याग्रह के नेता पी. वी. राजगोपाल से आगरा में मिलकर भूमि सुधार नीति लाने और देश के भूमि विहीन लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने संबन्धी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद गत दो अक्टूबर को ग्वालियर से शुरू हुआ यह मार्च रोक दिया गया। रमेश ने हजारों भूमिहीन गरीबों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार निर्धारित समय सीमा में भूमि सुधार नीति का मसौदा लाने को प्रतिबद्ध है। अगर हम मसौदा नीति पेश करने में विफल रहते हैं तो राजगोपाल को अपना आंदोलन फिर शुरू करने का पूरा अधिकार है। रमेश ने माना कि भूमि सुधार हालांकि संविधान के तहत राज्यों का मामला है, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति की घोषणा का अपना ही महत्व होगा। समझौते के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय तुरंत राज्यों से बातचीत शुरू करेगा और अगले चार छह माह में भूमि सुधार नीति का एक मसौदा तैयार कर लेगा, जिसे सार्वजनिक बहस के लिए पेश किया जाएगा और उसके बाद इसे जल्दी ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सरकार राजस्व एवं न्यायिक अदालतों में लंबित मामलों को जल्दी से जल्दी निपटाने के लिए त्वरित भूमि पंचाट बनाने की मांग पर भी सहमत हो गई है। समझौते के अनुसार कमजोर तबके खासकर दलित एवं आदिवासी वर्ग के उन सभी लोगों को कानूनी सहायता दी जाएगी, जिनकी भूमि को लेकर विवाद लंबित हैं। राज्य सरकारों के विचार जानने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय अगले दो माह में विस्तृत परामर्श जारी करेगा, ताकि वे दलितों एवं आदिवासियों के अधिकारों से संबन्धित कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन पर ध्यान केन्द्रित कर सकें। राजगोपाल ने कहा कि अगर छह माह में कुछ नहीं होता है तो हम यहीं आगरा में जुटेंगे और दिल्ली के लिए कूच कर देंगे। इस संबन्ध में काम करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री के अधीन एक कार्यबल गठित किया जाएगा, जिसकी पहली बैठक 17 अक्टूबर को होगी।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:41 PM
दीवानी न्यायालय से दस्तावेज मांगने का हक पुलिस को
राजस्थान उच्च न्यायालय ने दिया महत्वपूर्ण निर्णय

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि यदि दीवानी न्यायालय में लंबित किसी दस्तावेज की आपराधिक मामले में जांच जरुरी है तो पुलिस को उसे प्राप्त करने का हक है। न्यायमूर्ति आर. एस. राठौड़ ने गुरुवार को यह आदेश प्रार्थी मालाराम के मामलें में दिया। याचिका में अतिरिक्त जिला जज ‘फास्ट ट्रेक’ क्रम दो सीकर के 25 जुलाई 2011 के आदेश को चुनौती दी गई। इस आदेश के अनुसार न्यायालय ने पुलिस थाना श्रीमाधोपुर में धोखाधड़ी एवं फर्जी दस्तावेज को लेकर दर्ज आपराधिक मामलें के अनुसंधान अधिकारी ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर 24 फरवरी 2010 के दस्तावेज को फारेन्सिक जांच के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया तो न्यायालय ने इस प्रार्थनापत्र को यह कहकर खारिज कर दिया कि चाहा गया दस्तावेज दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए उसे हासिल करने में उच्च न्यायालय ही सक्षम है। याचिकाकर्ता के वकील का कथन था न्यायालय ने आदेश देने में कानूनी भूल की है उच्च न्यायालय ने मामलें की सुनवाई के बाद यह माना यदि फौजदारी जैसे गंभीर मामलें में किसी दस्तावेज की असलियत की जांच कराने से मामला सुलझाने में मदद मिलती है तो अधीनस्थ न्यायालय उस दस्तावेज की प्रमाणित प्रतिलिपि रखकर मूल प्रतिलिपि पुलिस को देने में सक्षम है। साथ ही न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिए कि वह दस्तावेज की जांच के तत्काल बाद उसे न्यायालय को लौटा दें।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:52 PM
प्रणव मुखर्जी ने किया ‘सुवर्ण सौध’ का उद्घाटन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17995&stc=1&d=1350067829

बेलगाम। कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्य के उत्तरी क्षेत्र के सचिवालय ‘सुवर्ण सौध’ का गुरुवार को यहां उद्घाटन किया । बेंगलूरु स्थित विश्व प्रसिद्ध विधान सौंध के माडल पर निर्मित इस सुवर्ण सौध में एक केन्द्रीय हाल सहित विधान सभा और विधान परिषद दोनों बनाए गए हैं। उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल हंसराज भारद्वाज, मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, पूर्व मुख्यमंत्री एन. धर्म सिंह, बी. एस. येदयुरप्पा और डी. वी. सदानंद गौडा तथा समाज के विभिन्न तबकों के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । तीन सौ 91 करोड़ रुपए की लगात से बने सुवर्ण सौध में राज्य विधानमंडल को शीतकालीन सत्र नवंबर या दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। गौरतलब है कि महाराष्टÑ और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद के कारण महाराष्टÑ ने इसके उद्घाटन का विरोध किया था। उद्घाटन के विरोध में महाराष्टÑ एकीकरण समिति.एमईएस. के सदस्यों ने कल रैली निकाली थी। एमईएस और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने महाराष्टÑ के सीमावर्ती इलाकों से बेलगाम आने वाली बसों को भी रोक दिया था।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:54 PM
दिल्ली में तीन आतंकवादी गिरफ्तार
पुणे धमाकों में थे शामिल, यासिन भटकल के करीबी होने का दावा, हथियार और गोलाबारूद बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इंडियन मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर दो महीने पहले पुणे में हुए कम क्षमता वाले विस्फोटों में संलिप्त होने का आरोप है। माना जाता है कि ये तीनों इंडियन मुजाहिदीन के भगोड़े प्रमुख यासिन भटकल के करीबी है। गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के आतंकवाद विरोधी इकाई के विशेष प्रकोष्ठ ने की। गिरफ्तार आतंकवादियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने बताया कि इंडियन मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी असद, इमरान खान एवं सईद फिरोज को दक्षिण दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास पड़ी मात्रा में विस्फोटक एवं बम बनाने की सामग्री गई। पुलिस आयुक्त ने दावा किया कि विदेश से इंडियन मुजाहिदीन के प्रमुख यासीन भटकल एवं उसके भाई रियाज ने इन तीनों को निर्देश दिया था। असद एवं खान को 26 सितम्बर को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे किसी राजू भाई से मिलने आए थे। राजू को बम छिपाने में उनकी मदद करने का काम था। तीसरा आरोपी फिरोज को एक अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस अभी भी राजू भाई नामक शख्श की पहचान में जुटी है, जिसे दिल्ली में प्रस्तावित आतंकवादी घटनाओं का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। पुलिस प्रमुख ने दावा किया कि एक अगस्त के पुणे विस्फोट में तीनों आतंकवादियों का हाथ था। उन्होंने कहा कि इन्होंने बिहार के बोधगया मंदिर को उड़ाने की साजिश रची थी। हमने बिहार पुलिस को सूचित कर दिया है और उन्हें परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। पुलिस ने 27 मार्च को इंडियन मुजाहिदीन के एक अन्य संदिग्ध आतंकवादी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से एक किलोग्राम विस्फोटक और एक डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया था। वह भी कथित तौर पर भटकल का सहयोगी था।

Dark Saint Alaick
12-10-2012, 11:56 PM
फर्जी रक्षा सौदा मामले में बंगारू लक्ष्मण को जमानत
जमानत इस आधार पर दी गई कि बंगारू बूढ़े और बीमार हैं

नई दिल्ली। फर्जी रक्षा सौदे में रिश्वत लेने के एक मामले में जेल में बंद भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी। न्यायमूर्ति ए. के. पाठक ने कहा कि दोषी अपीलकर्ता को 50,000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत का आदेश दिया जाता है। 72 वर्षीय बंगारू को 2001 में एक स्टिंग आॅपरेशन में भारतीय सेना को कुछ उपकरणों की आपूर्ति के लिए फर्जी रक्षा सौदा करते दिखाया गया था। इस स्टिंग आॅपरेशन में कुछ पत्रकारों से सौदा तय करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत लेने के जुर्म में सीबीआई की विशेष अदालत ने बंगारू को चार साल की कैद की सजा सुनाई थी। उन्हें 27 अप्रेल को गिरफ्तार किया गया था। बंगारू ने चार सितंबर को उच्च न्यायालय में जमानत के लिए इस आधार पर आवेदन किया कि वह बहुत बूढ़े हैं और उन्हें कई बीमारियां भी हैं। उन्होंने स्टिंग आॅपरेशनों को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा दी गई एक व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को अपराध करने के लिए उकसाना नहीं चाहिए। बंगारू को चार साल की जेल और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दोषी ठहराया गया था। उन्हें स्टिंग आॅपरेशन के दौरान कैमरे पर पार्टी मुख्यालय में अपने कक्ष में रिश्वत लेते दिखाया गया था। इसके बाद उन्हें भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले को लेकर खासा राजनीतिक विवाद उठा था। यह स्टिंग आपरेशन समाचार पोर्टल तहलका डॉट कॉम ने किया था और इसके वीडियो सीडी 13 मार्च 2001 को जारी किए थे। पोर्टल के पत्रकार फर्जी ब्रिटिश कंपनी ‘वेस्ट एंड इंटरनेश्नल’ के प्रतिनिधि बन कर बंगारू के पास गए और भारतीय सेना के लिए फर्जी उपकरण ‘हैंड हेल्ड थर्मल इमैजर्स’ की आपूर्ति करने के लिए उनसे (बंगारू से) मंत्रालय में सिफारिश करने को कहा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:09 AM
भारत को चीन से कोई खतरा नहीं: नौसेना प्रमुख

देहरादून। नौसेना प्रमुख एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी ने कहा है कि भारत को चीन से कोई खतरा नहीं है और उसकी समुद्री सीमाएं भारत से बहुत दूर हैं। जोशी ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम 32 आई एन. सी. ए. इन्टरनेशनल कांग्रेस आन कार्टोग्राफी फार सस्टेनेबल अर्थ रिसोर्स मैनेजमेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए पत्रकारों से अमेरिकी सुरक्षा वेबसाइट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विश्व में पांचवी बड़ी नौसेना होने के बावजूद उसने किसी देश विशेष को लेकर कोई खास रणनीति नहीं बनाई। उन्होंने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा कि उससे हमारी समुद्री सीमाएं नहीं मिलती है और उनकी उपस्थिति दूरदराज के जल क्षेत्र में हैं। भारतीय नौसेना लगातार अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर रही है ताकि देश की संप्रभुता पर किसी भी संभावित खतरने का मुकाबला किया जा सके।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:10 AM
राष्ट्रमंडल घोटाला मामले में मंत्री समूह जल्दी सौंपेगा अपनी रिपोर्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों से सम्बंधित अनिमियतताओं की जांच कर रही प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त मंत्री समूह समिति को इस मामले की जांच करते हुए एक साल से ज्यादा गुजर गया है और अंतत: यह कमेटी अपनी निष्कर्ष रिपोर्ट जल्द सौंपने जा रही है। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी की अगुवाई में मंत्री समूह समिति का गठन पिछले साल दो अगस्त को किया गया था और उसे तीन माह के भीतर अपनी निष्कर्ष रिपोर्ट देनी थी, लेकिन समिति का समय लगातार अनेक कारणों से बढ़ाया गया। यह सामिति राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लगे अनिमियतताओं के सभी आरोपों की जांच कर रही है। समिति के एक सदस्य ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जल्दी ही सौंप दी जाएग। इस समिति में एंटनी के अलावा वित्त मंत्री पी. चिदंम्बरम, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा,शहरी विकास मंत्री आनंद शर्मा और खेल मंत्री अजय माकन शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:13 AM
कश्मीर पर वार्ताकारों की रिपोर्ट खारिज की जाए
रघु ठाकुर ने किया केन्द्र सरकार से आग्रह

नई दिल्ली। प्रख्यात समाजवादी एवं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रघु ठाकुर ने कश्मीर समस्या हल करने के लिए गठित वार्ताकारों के समूह की रिपोर्ट को राष्ट्रविरोधी बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उसे खारिज करने की मांग की है। ठाकुर ने कहा कि कश्मीर समस्या को हल करने के लिए गठित वार्ताकारों दिलीप पडगांवकर,एम. एम. अंसारी और राधा कुमार में से कुछ की विश्वसनीयता पर सन्देह है। उनकी रिपोर्ट राष्ट्रविरोधी है अत: इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान आक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) को बदलकर पाक शासित कश्मीर पाक एडमिन्सटर्ड कश्मीर (पीएके) लिखा गया है जो बहुत आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी बड़े राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग में दिए गए चुनावी खर्च की भी मांग कराने को राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी बडे राजनीतिक दल कॉरपोरेट घरानों को ब्लैकमेल कर चन्दा लेते है और कम पैसे का हिसाब देते हैं, जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों व गैर पत्रकारों के लिए गठित मजीठिया आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशें तत्काल लागू करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना लागू हो जाने के बाद भी उसपर अमल नहीं होना अफसोसजनक है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:54 AM
अमेरिका के कलाकार ने बनाया स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर लेजर वृत्तचित्र

कोलकाता। स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती पर उनके जीवन पर लेजर तकनीक पर आधारित अपने प्रकार का पहला वृत्तचित्र बनाया गया है। इस वृत्तचित्र का निर्माण अमेरिका के कलाकार माणिक सरकार ने किया है। एनिमेशन और त्रिआयामी प्रभाव से युक्त इस वृत्तचित्र में लेजर तकनीक का प्रयोग किया गया है। लेजर तकनीक के प्रयोग से यह वृत्तचित्र कला और विज्ञान की बेजोड़ कलाकृति बन जाती है। वृत्तचित्र का वित्तपोषण गोलपार्क स्थित ‘रामकृष्ण मिशन संस्कृति संस्थान’ ने किया है। वृत्तचित्र को कल शाम यहां के साइंस सिटी में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा की उपस्थिति में प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर शैलजा ने कहा कि वह देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक राजदूत थे। दुनिया के लिए वह आध्यात्म की धधकती आग के समान थे। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रख्यात दिवंगत जादूगर पी सी सरकार के पुत्र मणिक सरकार ने कहा कि लेजर तकनीक पर आधारित एक घंटे की अवधि वाला यह वृत्तचित्र इस तकनीक पर आधारित अब तक का सबसे लंबा वृत्तचित्र है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:55 AM
भारत करेगा बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में शिरकत

नई दिल्ली। एशिया के दो प्रमुख देश भारत और चीन के बीच रिश्तों को ‘पांचवां बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय कला द्विवार्षिकी’ नया आयाम दे रहा है। इसमें भारत की ओर से 11 कलाकारों की 26 कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. सुधाकर शर्मा ने बताया कि पांचवें बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय कला द्विवार्षिकी में 84 देश शिरकत कर रहे हैं। इसमें पांच देश भारत, आर्मेनिया, मेक्सिको और इटली सहित पांच देश आमंत्रित देश के रूप में भाग ले रहे हैं। हाल में बीजिंग से लौटे शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को शुरू होकर 22 अक्टूबर तक बीजिंग के चीन के राष्ट्रीय कला संग्रहालय में चलने वाली इस प्रदर्शनी में भारत पहली दफा शिरकत कर रहा है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:56 AM
रक्षा वार्ता के लिए इंडोनेशिया जाएंगे एंटनी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी सोमवार से इंडोनेशिया की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह दोनों देशों के बीच पहली मंत्री स्तरीय रक्षा वार्ता में भाग लेंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षा वार्ता तंत्र के बारे में उच्च स्तर पर सहमति इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुशीलो बमबांग योद्धोयोनो की पिछले साल जनवरी में हुई भारत यात्रा के दौरान बनी थी। इसमें कहा गया कि एंटनी द्वारा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तथा क्षेत्रीय एवं समुद्री सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग के बारे में 2001 में एक करार पर हस्ताक्षर होने के बाद से दोनों देशों के बीच रक्षा सम्बंधों में सतत विकास हो रहा है। एंटनी के अपनी यात्रा के दौरान योद्धोयोनो से मुलाकात करने की संभावना है। रक्षा मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी जाएगा, जिसमें रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा, वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा और आयुध कारखाना बोर्ड के महानिदेशक एस. के. बेरी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:57 AM
शिंदे ने नियंत्रण रेखा पार से व्यापार की स्थिति की समीक्षा की

पुंछ। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पार से व्यापार को मजबूती प्रदान करने के लिए इसकी अड़चनों को दूर करने का आश्वासन देते हुए कहा है कि केंद्र इस दिशा में पूरी मदद करेगा। शिंदे ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में चक-दा-बाग चौकी पर नियंत्रण रेखा पार व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा कि नियंत्रण रेखा पार से व्यापार की सुविधा को और मजबूत किया जाएगा, उनकी बाधाओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से वादा किया कि वह केंद्र में उनकी मांगों को उठाएंगे। शिंदे के साथ जम्मू-कश्मीर के गृह मंत्री नसीर असलम वानी, राज्य के पुलिस महानिदेशक, बीएसएफ के महानिदेशक, आईबी के विशेष निदेशक और सीमा शुल्क आयुक्त के अलावा जम्मू-कश्मीर के मंडल स्तरीय अधिकारी भी थे।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:58 AM
सीवीसी करेगा सतर्कता अधिकारियों को प्रशिक्षित

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) धन शोधन और व्यावसायिक धोखाधड़ी से सम्बंधित मुद्दों पर सतर्कता अधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा, ताकि वे इस तरह के मामलों से निपटने के लिए बेहतर जांच में सक्षम हो सकें। सीवीसी के एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों और सूचना के अधिकार अधिनियम से सम्बंधित मामलों की जांच से सम्बंधित मुद्दों पर विभिन्न मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में काम कर रहे 100 से अधिक मुख्य सतर्कता अधिकारियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के अधिकारी प्रशिक्षण देंगे। सीवीसी इस सम्बंध में 15 अक्टूबर से पांच दिन के व्यापक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरूआत कर रहा है। सीवीसी की ‘विस्तारित भुजा’ के रूप में काम करने वाले मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओज) केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी हैं। अधिकारी ने कहा के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न आपराधिक एवं आर्थिक मामलों से निपटने में सीवीओज की मदद करना है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:59 AM
चीनी का लेवी कोटा समाप्त करने की सिफारिश
सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने और गन्ना उत्पादक किसानों को हिस्सेदारी देने की भी सिफारिश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी. रंगराजन की अध्यक्षता में गठित समिति ने लेवी चीनी कोटा समाप्त करने की सिफारिश की है। समिति की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपी रिपोर्ट में चीनी को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने, राज्य सरकारों को बाजार मूल्य पर चीनी खरीद कर जन वितरण के तहत रियायती कीमत पर उपलब्ध कराने और चीनी मिलों को प्राप्त होने वाले राजस्व में गन्ना उत्पादक किसानों को हिस्सेदारी देने की भी सिफारिश की है। रंगराजन ने शुक्रवार को यहां इस रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि चीनी मिलों को कुल उत्पादन का 10 प्रतिशत चीनी लेवी के रूप में सरकार को देना होता है, जिसका जन वितरण प्रणाली के तहत रियायती कीमत पर वितरण किया जाता है। समिति ने लेवी कोटा समाप्त करने और इस चीनी को सीधे बाजार में बेचने की सिफारिश की है। इसके साथ ही गैर लेवी चीनी को प्रशासनिक नियंत्रण से तत्काल प्रभाव से मुक्त करने की सिफारिश भी की गई है। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के तहत रियायती दर पर चीनी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकारों को बाजार मूल्य पर चीनी खरीदनी होगी और केन्द्र सरकार उसमें सब्सिडी देगी। राज्य सरकारों को जन वितरण प्राणाली की चीनी का मूल्य तय करने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकारों को तीन हजार करोड़ रुपए तक की सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है। हांलाकि उन्होंने कहा कि कोई राज्य यदि अधिक छूट देना चाहता है तो वह अपनी तरफ से ऐसा कर सकता है। उन्होंने कहा कि लेवी चीनी कोटा समाप्त करने और गैर लेवी चीनी को प्रशासनिक नियंत्रण से मुक्त करने से बाजार में उपलब्धता के साथ ही प्रतिस्पर्धा भी बढेगी। रंगराजन ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत मिलों को चीनी का भंडारण करना पड़ता है, जिसका उसके राजस्व पर असर होता है। इस व्यवस्था को समाप्त करने से न सिर्फ मिलों को लाभ होगा, बल्कि किसानों को भी इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि गन्ने के मूल्य को तर्गसंगत बनाकर चीनी कारोबार को अगले दो से तीन वर्षों में उदार बनाने की आवश्यकता है। ऐसा चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में प्रत्येक वर्ष केन्द्र सरकार वाजिब एवं लाभप्रद मूल्य (एफआरपी) की घोषणा करती है, लेकिन उत्तर भारत के कई राज्य सरकारें राज्य सलाहकारी मूल्य (एसएपी) का भी ऐलान करती है। कई बार एसएपी, एफआरपी से अधिक होता है और उसे ही लागू मान लिया जाता है। रंगराजन ने बताया कि समिति ने इस व्यवस्था के स्थान पर गन्ना आपूर्ति के समय किसान को एफआरपी के बराबर मूल्य देने की सिफारिश की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि बाद में छमाही आधार पर सम्बंद्ध राज्य सरकार चीनी और उसके सह उत्पादों का एक्स मिल मूल्य घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उसके द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने से तैयार चीनी और उसके सह उत्पादों का 70 प्रतिशत मूल्य पाने का अधिकार होगा। इसी के तहत जिनती राशि की गणना की जाएगी उसमें से किसानों को पहले किए गए भुगतान घटाकर शेष राशि अदा की जाएगी। चीनी के मूल्य में लगाई गई पूंजी पर प्रतिलाभ भी शामिल है। इस तरह से किसानों को लाभ में भी हिस्सा मिलेगा। जब यह व्यवस्था लागू हो जाएगी तब राज्य सरकारें एसएपी की घोषणा करना बंद कर देगी। प्रधानमंत्री द्वारा गठित इस समिति में एनडीएमए के सदस्यस टी नंदकुमार, कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. अशोक गुलाटी, वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. रघुराज राजन, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिप सुधीर कुमार, कृषि एवं सहकारिता विभाग के सचिव आशीष बहुगुणना और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के तत्कालीन सचिव डॉ. के. पी. कृष्णन संयोजक के रूप में शामिल थे।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 12:59 AM
उद्योग जगत ने रंगराजन समिति की रिपोर्ट को सराहा

नई दिल्ली। भारतीय चीनी मिल्स एसोएिशन (इस्मा) ने चीनी उद्योग को नियंत्रमुक्त करने की रंगराजन समिति की सिफारिश का स्वागत करते हुए कहा है कि अगर सरकार इन सिफारिशों को मानती है तो इस उद्योग को तीव्र वृद्धि तथा निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इस्मा के महानिदेशक अविनाश वर्मा ने कहा कि यह बहुत सकारात्मक रिपोर्ट है। उद्योग जगत इसका स्वागत करता है। इस क्षेत्र को नियंत्रणमुक्त करना किसानों, मिलों तथा उपभोक्ताओं सहित सभी भागीदारों के हित में है। यह एक मात्र क्षेत्र जो अब भी सरकार के नियंत्रण में है। मौजूदा नियंत्रण व्यवस्था के तहत चीनी मिले चीनी की वही मात्रा खुले बाजार में बेच सकती हैं जो खाद्य मंत्रालय तय करेगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 01:03 AM
प्रिंस हैरी की तस्वीर से लॉस वेगास ने कमाए 2.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17996&stc=1&d=1350072213

लॉस एंजिलिस। द सिन सिटी को खजाना मिल गया है। प्रिंस हैरी की निर्वस्त्र तस्वीर के मुफ्त प्रचार से लॉस वेगास को 2.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर की बड़ी राशि प्राप्त हुई है। इस तस्वीर को अब तक 15.40 करोड़ लोग देख चुके हैं। 28 वर्षीय राजसी घराने के प्रिंस हैरी उस वक्त विवादों में आ गए थे, जब उनकी निर्वस्त्र तस्वीर अगस्त में आनलाइन प्रकाशित हुई थी। इस तस्वीर में हैरी सुंदरियों के साथ निर्वस्त्र बिलियर्ड्स खेलते हुए दिखे थे। हालांकि हैरी को अभी तक अपनी इस नई अप्रिय घटना से उबरना बाकी है। शहर के पर्यटन बोर्ड ने इस स्कैंडल का प्रचार मूल्य 2.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर अनुमानित किया है। लॉस वेगास कन्वेंशन और विजिटर्स अथॉरिटी (एलवीसीवीए) द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार इस घटना ने शहर के पर्यटन को बहुत बढ़ावा दिया है, जैसा कि इस तस्वीर को भी अब तक 15.40 करोड़ लोग देख चुके हैं। टीएमजेड.कॉम को उद्धृत करते हुए एलवीसीवीए बोर्ड के चेयरमैन टॉम कोलिंस ने हालिया बोर्ड की बैठक में कहा कि प्रिंस हैरी का भगवान भला करे। उनकी वजह से हमारे पास ढेर सारा धन आया।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 01:07 AM
आरटीआई का दायरा हो निर्धारित : मनमोहन
प्रधानमंत्री ने की निरर्थक आरटीआई आवेदनों की आलोचना

नई दिल्ली। आरटीआई कानून के अर्थहीन और परेशान करने वाले इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि लोगों के जानने के अधिकार से अगर किसी की निजता का हनन होता है तो निश्चित रूप से इसका दायरा निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार और निजता के अधिकार के बीच उचित संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है जो जीने एवं स्वतंत्रता के अधिकार से निकलता है। लोगों के जानने के अधिकार पर निश्चित रूप से लगाम लगनी चाहिए, अगर इससे किसी की निजता का हनन होता है। लेकिन कहां तक रेखा खींची जाए, यह जटिल प्रश्न है। केंद्रीय सूचना आयुक्तों के सातवें सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून का निरर्थक एवं परेशान करने वाला इस्तेमाल चिंता की बात है, जिनके खुलासे से किसी लोक हित की पूर्ति नहीं होती। सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रश्नों से मानव संसाधन की भी क्षति होती है, जिसका बेहतर इस्तेमाल हो सकता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभार जो सूचनाएं मांगी जाती हैं वह समय लेने वाली होती हैं और उनमें कई मामले शामिल होते हैं, जिसका उद्देश्य अनियमितता या गलती ढूंढना होता है जिसकी आलोचना की जानी चाहिए। सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे निकायों को पूरी तरह आरटीआई कानून के तहत लाने से निजी उद्यमी सार्वजनिक क्षेत्र के साथ भागीदारी करने से बचेंगे, जबकि उन्हें पूरी तरह बाहर कर देने से सरकारी अधिकारी जिम्मेदारी से बच निकलेंगे। प्रधानमंत्री की टिप्पणी उच्चतम न्यायालय एवं केंद्रीय सूचना आयुक्तों के रुख के मुताबिक ही है, क्योंकि केंद्रीय सूचना आयुक्तों ने भी निरर्थक आरटीआई आवेदनों की आलोचना की है। निजता के मुद्दे पर जोर देते हुए सिंह ने कहा कि निजता पर अलग से अधिनियम का मामला न्यायमूर्ति ए. पी. शाह की अध्यक्षता वाले विशेषज्ञ समूह के विचाराधीन है। उच्चतम न्यायालय ने हाल में एक आदेश दिया था, जिसमें सूचना आयुक्तों को न्यायिक निकाय बताया था, इसका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस फैसले को उच्चतम न्यायालय के सामने समीक्षा के लिए रखने का निर्णय किया है। मेरा मानना है कि सूचना के अधिकार का इस्तेमाल हमारे देश और लोगों के लाभ के लिए किया जा सकता है। यह याद रखने की जरूरत है कि कानून बनाने का उद्देश्य सरकार के काम को ज्यादा प्रभावी बनाना था और लोगों को बेहतरीन सेवा मुहैया कराना था। इससे पहले कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि अधिनियम का जिम्मेदारीपूर्वक इस्तेमाल करने के बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 01:08 AM
रोल मॉडल हैं केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम : स्कोप

नई दिल्ली। बेहतर प्रशासन के जरिए समावेशी विकास, आर्थिक प्रगति और संतुलित सामाजिक आर्थिक विकास हासिल किया जा सकता है। यह बात केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों को निगमित प्रशासन में अन्य कंपनियों के लिए रोल मॉडल बताते हुए स्कोप ने कही। कौटिल्य फाउंडेशन और दिल्ली विश्वविद्यालय के व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘वैश्वीकरण एवं सार्वजनिक उपक्रम’ विषय पर संयुक्त रूप से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्कोप के महानिदेशक यूडी चौबे ने कहा कि केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों ने देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान किया है। चौबे ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निदेशक मंडल के दैनिक कार्यक्षेत्र में हद से ज्यादा दखल नहीं किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि बोर्ड के बेहतर निष्पादन और सार्वजनिक कंपनियों के वैश्विक कंपनियों में तब्दील होने के लिए यह जरूरी है। कौटिल्य फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर लल्लन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि जहां कई देशों में सार्वजनिक कंपनियों द्वारा बेहतर नतीजे नहीं देने के चलते उनका निजीकरण कर दिया गया, वहीं बड़ी तादाद में भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों का आकार और कारोबार दोनों ही बढ़ा है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:05 AM
टेलीफोन कनेक्शनों का आंकड़ा 96.5 करोड़ हुआ : ट्राई

नई दिल्ली। इस साल जून के अंत तक देश में कुल टेलीफोन कनेक्शनों का आंकड़ा 1.49 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 96.55 करोड़ पर पहुंच गया है। मार्च, 2012 में यह 95.13 करोड़ था। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह जानकारी दी। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून की तिमाही में कुल मोबाइल कनेक्शनों (जीएसएम और सीडीएमए) की संख्या 1.62 प्रतिशत के इजाफे के साथ 93.40 करोड़ पर पहुंच गई, जो मार्च, 2012 तक 91.91 करोड़ थी। हालांकि, तिमाही के दौरान जीएसएम आपरेटरों का प्रति ग्राहक राजस्व घटकर 95 रुपए रह गया, जो जनवरी-मार्च की तिमाही में 97 रुपए था। जीएसएम आॅपरेटरों का प्रति व्यक्ति उपयोग 346 मिनट पर स्थिर रहा। हालांकि, फिक्स्ड लाइन फोन कनेक्शनों में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अप्रैल जून की तिमाही में यह घटकर 3.14 करोड़ रह गया, जो इससे पिछली तिमाही में 3.21 करोड़ था। शहरी क्षेत्रों में फोन ग्राहकों की संख्या तिमाही में बढ़कर 62.17 करोड़ हो गई, जो इससे पिछली तिमाही में 62.05 करोड़ थी। ग्रामीण क्षेत्रों में फोन कनेक्शनों का आंकड़ा बढकर 34.37 करोड़ पर पहुंच गया, जो इससे पिछली तिमाही में 33.08 करोड़ था। तिमाही के दौरान इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 0.66 प्रतिशत के इजाफे के साथ 2.30 करोड़ रही, जो मार्च के अंत तक 2.28 करोड़ थी।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:09 AM
भारतीय कर्मचारियों का वेतन बढाएगी इनफोसिस

बेंगलूरू/मुम्बई। आईटी कंपनी इनफोसिस ने आज कहा है कि वह भारत में स्थित अपने कर्मचारियों के वेतन में करीब छह प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। इनफोसिस के सीईओ व प्रबंध निदेशक एसडी शिबुलाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कर्मचारियों का वेतन औसतन 6 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह वेतन वृद्धि एक अक्टूबर से लागू होगी। इनफोसिस देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में अकेली ऐसी कंपनी है जिसने अभी तक वेतन नहीं बढ़ाया था। कंपनी ने इसके लिए अनिश्चित कारोबारी माहौल का हवाला दिया था।
2 हजार करोड़ के पार पहुंचा मुनाफा :
इंफोसिस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का एकीकृत शुद्ध लाभ 24.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2 हजार 369 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, कंपनी द्वारा आगे के लिए बताए गए परिदृश्य से उसके शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के मद्देनजर इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष में अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के अनुमान को घटाकर 17.3 प्रतिशत कर दिया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1 हजार 906 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 21.7 प्रतिशत बढ़कर 9 हजार 858 करोड़ रुपए हो गई जो कि पिछले साल इसी अवधि में 8 हजार 099 करोड़ रुपए थी। कंपनी के सीएफओ वी बालाकृष्णन 31 अक्तूबर को अपना पद छोड़ देंगे। वह पिछले छह साल से इस पद पर कार्यरत हैं। हालांकि वह कंपनी निदेशक मंडल में बने रहेंगे और इंफोसिस बीपीओ, पिनैकल और इंडिया बिजनेस यूनिट की जिम्मेवारी संभालेंगे। इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल ने कहा कि उद्योग वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता से प्रभावित है। हमने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया है, सलाहकार कारोबार के अधिग्रहण के लिए कुछ नकदी का इस्तेमाल किया है और साथ-साथ शोध एवं अनुसंधान तथा सॉल्यूशंस में निवेश बढ़ाया है। शिबूलाल ने कहा कि इन पहल से उद्योग में हमारी स्थिति मजबूत होगी और भविष्य में मजबूत वृद्धि का आधार तैयार होगा। सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक किशोर ओस्तवाल ने कहा कि नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप हैं, लेकिन भविष्य के कमजोर अनुमान से कंपनी के शेयर नीचे आ गए हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:11 AM
खर्च का ब्यौरा मुहैया कराने को लेकर आरटीआई कार्यकर्ताओं ने लिखा मोदी को पत्र

वडोदरा। दो आरटीआई कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए उनकी और अन्य की यात्रा पर हुए खर्च का ब्यौरा अभी तक मुहैया नहीं कराया गया है। उन्होंने ब्यौरा मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए छह माह पहले सूचना मांगी गई थी। कार्यकर्ताओं रोहित प्रजापति एवं अंबरीष ब्रह्मभट्ट ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने इस साल 14 अप्रेल को सूचना का अधिकार कानून के तहत एक अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी में ‘विवेकानन्द युवा रोजगार सप्ताह’ में भाग लेने के लिए विभिन्न स्थलों पर मुख्यमंत्री, विभिन्न मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों की यात्रा पर हुए खर्च का ब्यौरा मांगा गया था। उनके अनुसार जनवरी में रोजगार सप्ताह के दौरान गुजरात के विभिन्न हिस्सों में 489 रोजगार मेले आयोजित किए गए और 65 हजार युवाओं को पेशकश पत्र मुहैया कराए गए। उन्होंने आज लिखे पत्र में कहा कि हमें आज तक आपके मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और मेले में भाग लेने वाले अन्य अधिकारियों के यात्रा व्यय की सूचना नहीं मिली है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरटीआई अर्जी सभी जिलों में अग्रसारित की गई, लेकिन संबद्ध अधिकारियों ने उनके द्वारा मांगे गए ब्यौरे उपलब्ध नहीं कराए हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:29 AM
मानवीय मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार सम्मानित

नई दिल्ली। इंटरनेशनल कमेटी आफ रेड क्रॉस (आईसीआरसी) ने चार पत्रकारों को मानव जाति की पीड़ा को उजागर करने के उनके उत्कृष्ट लेखन कार्य के लिए सम्मानित किया है। आईसीआरसी द्वारा भारतीय प्रेस संस्थान के सहयोग से यहां आयोजित एक समारोह में इन संवाददाताओं को नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। ‘कारवां’ पत्रिका से जुड़ीं रोहिणी मोहन ने प्रथम पुरस्कार जीता, जिसमें उन्हें 50,000 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। ‘द वीक’ के रामचंद्र रेड्डी को दूसरे पुरस्कार के रूप में 30,000 रुपए दिए गए। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से ‘टाइम्स आॅफ इंडिया’ की सुप्रिया शर्मा और ‘द स्टेट्समैन’ से सोमा बासु को दिया गया। दिल्ली में आईसीआरसी के क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख मैरी वर्न्ट्ज ने कहा कि द्वंद्व पर, आपदाओं पर रिपोर्टिग मूल्यांकन का विषय है। यह मानव जाति, उनके रहन-सहन और उनकी पीड़ा की कहानी है। राज्यसभा सदस्य एच. के. दुआ ने इस दौरान परिचर्चा का संचालन करते हुए पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई की दुर्दशा का जिक्र किया, जिसे तालिबान आतंकवादियों ने गोली मार दी। वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ रॉय चौधरी ने संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में कवरेज कर रहे संवाददाताओं के लिहाज से हिंसा के शिकार लोगों को कवर करने के लिए एक आचार संहिता बनाने पर जोर दिया।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:30 AM
बंसल तथा घोष फॉर्च्यून की सूची में

न्यूयार्क। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के बंसल तथा बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो के आदित्य घोष फॉर्च्यून की युवा उपलब्धि हासिल करने वालों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए उनका नाम फॉर्च्यून की सूची में आया है। फार्च्यून की ‘40 अंडर 40’ सूची में सचिन और बिन्नी बंसल को 26वें स्थान पर रखा गया है, जबकि घोष को इस प्रतिष्ठित सूची में 27वां स्थान दिया गया है। युवा उद्योगपतियों की इस सूची में गूगल के सीईटो लैरी पेज पहले स्थान पर हैं, वहीं सूची में दूसरे स्थान पर फेसबुक के सह संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग रहे हैं। याहू में आने के कुछ माह बाद ही मारिसा मायर इस सूची में तीसरा स्थान पाने में सफल रही हैं। शीर्ष पांच में जो अन्य युवा उद्योगपति शामिल हैं उनमें गूगल के सह संस्थापक सर्गेई ब्रिन, ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के ग्रेग जेनसन और ट्विटर एंड स्कावयर के सह संस्थापक जैक डोर्सी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:32 AM
सुधार कार्यक्रम आगे बढ़ाए फंड उद्योग : सेबी

मुंबई। बाजार नियामक सेबी ने आज कहा कि सरकार और नियामक ने संकटग्रस्त म्यूचुअल फंडों की मदद के लिए अपना काम कर दिया है और अब सुधार उपायों को आगे बढ़ाना म्यूचुअल फंड उद्योग पर है। यहां उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि फिलहाल हमारा काम पूरा हो चुका है और अब उद्योग की बारी है। हमने हाल ही में म्यूचुअल फंड के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे निवेश आकर्षित किया जा सके और उद्योग को संकट से उबारा जा सके। उन्होंने कहा कि उद्योग को 15 बड़े शहरों से परे जाना होगा और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको बढ़िया एवं सतत कारोबार हासिल होगा। सहारा के मुद्दे पर सिन्हा ने यह कहते हुए किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है और सेबी उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करेगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:33 AM
सहकारिता कानूनों को दुरुस्त कर लें राज्य सरकारें : केन्द्र
फरवरी 2013 तक का है समय

नई दिल्ली। केन्द्र ने राज्य और संघ शासित क्षेत्र की सरकारों से अपने-अपने सहकारिता कानूनों में संविधान संशोधन के अनुरूप संशोधित करने की प्रक्रिया में तत्परता दिखाने पर जोर दिया है। राज्यों के पास इसके लिए चार माह का समय बचा है। केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री डॉ. चरनदास महंत ने आज कहा कि उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और संघ शासित क्षेत्रों के उप राज्यपालों को राज्यों के सहकारिता कानूनों को 97वें संविधान संशोधन के अनुरूप बनाने के लिए लिख रखा है। उन्होंने कहा कि वह इसलिए राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों के सहकारिता मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों को राज्यों के सम्बन्धित कानूनों में संशोधन की प्रक्रिया तेज करने का आग्रह कर रहे हैं क्योंकि 14 फरवरी 2013 की तिथि निकट आ रही है और इसमें अब केवल चार माह बचे हैं। महंत यहां संविधान (97वां संशोधन) अधिनियम 2011 पर भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनएसयूआई) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों एवं संघशासित क्षेत्रों के सहकारिता मंत्रियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महंत ने कहा कि राज्यों के सहकारिता कानूनों को 97वें संविधान संशोधन के अनुरूप बनाने से न केवल सहकारी समितियों एवं संगठनों को कामकाज में स्वायत्तता और लोकतांत्रिक व्यवस्था सुनिश्चित होगी बल्कि इससे सहकारी समितियों को प्रबंध समिति सदस्यों और सभी सम्बद्ध पक्षों के प्रति पूरी तरह जवाबदेह भी बनाया जा सकेगा। इससे इन संस्थाओं में लोगों का विश्वास बढ़ेगा। संविधान संशोधन विधेयक गत दिसंबर पारित किया गया और इसे इस वर्ष 15 फरवरी को अधिसूचित किया गया। राज्यों को अधिसूचना के एक वर्ष के अंदर अपने सहकारिता कानून को इसके अनुरूप संशोधित करने का समय है। 97वें संविधान संशोधन में सहकारिता इकाइयों की निर्वाचित प्रबन्ध समितियों के लिए पक्का पांच साल का कार्यकाल रखा गया है और इनके चुनाव के लिए एक प्राधिकरण बनाने का प्रावधान है। इसमें इकाइयों की स्वतंत्र आॅडिट व्यवस्था, सदस्यों को सूचना के अधिकार दिए जाने, प्रबंध समितियों में एक सीट अनुसूचित जाति या जनजाति के लिए और दो सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखने, समिति निलंबित रखने की अधिकतम अवधि छह माह सीमित करने, समितियों में निदेशकों की संख्या 21 तक सीमित रखने, राज्य सरकारों को समितियों की निश्चित समयावधि पर रिपोर्ट हासिल करने जैसे अनेक प्रावधान हैं। एनसीयूआई के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने 97वें संविधान संशोधन को एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं लीक से हट कर उठाया गया कदम बताया और कहा कि बहुराज्यीय सहकारी अधिनियम 2002 के बाद इस संशोधन से सहकारी समितियों को स्वतंत्र रूप से काम करने का पूरा समय मिलेगा। गौरतलब है कि देश में इस समय करीब छह लाख सहकारी समितियां पंजीकृत हैं, जिनकी सदस्य संख्या 25 करोड़ के करीब है। 71 प्रतिशत ग्रामीण परिवार किसी न किसी तरह सहकारी संस्थाओं से जुड़े हैं और सहकारी ऋण समितियों ने 2011-12 के अंत तक कुल 86185 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया था जो देश में कुल संस्थागत ऋण सुविधा के 17 प्रतिशत के बराबर था।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:34 AM
विजय माल्या को गैर-जमानती वारंट जारी

हैदराबाद। एक स्थानीय अदालत ने चेक लौटने के मामले में किंगफिशर एयरलाइंस, इसके चेयरमैन विजय माल्या और कंपनी के 4 निदेशकों को आज गैर-जमानती वारंट जारी किया है। किंगफिशर ने यह चेक जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिया था। चेक बाउंस मामले में अदालत में माल्या और कंपनी के निदेशकों के उपस्थिति नहीं होने के बाद उन्हें गैर जमानती वारंट जारी किया गया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जारी 10.5 करोड़ रुपए का चेक बाउंस होने के बाद जीएमआर ने हैदराबाद में नामपल्ली आपराधिक अदालत जाकर किंगफिशर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एरामंजिल में 13वीं विशेष मजिस्ट्रेट अदालत ने किंगफिशर एयरलाइंस, विजय माल्या, सीईओ संजय अग्रवाल और कंपनी के अन्य तीन निदेशकों को वारंट जारी किया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 5 नवंबर मुकर्रर की है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:35 AM
संकट से घिरे यूरोपीय संघ को नोबेल शांति पुरस्कार

ओस्लो। संकटों में घिरे यूरोपीय संघ को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। भले ही यह संस्थान आज संकट के दौर से गुजर रहा हो, लेकिन उसे इस बात का श्रेय दिया गया है कि उसने द्वितीय विश्वयुद्ध की त्रासदी झेलने के बाद आधी शताब्दी से अधिक समय से शांति को कायम रखा। नोबेल समिति के अध्यक्ष थोरजोएरन जगलैंड ने ओस्लो में कहा कि संघ और उसके पूर्ववर्तियों ने छह दशक से अधिक समय तक यूरोप में शांति को आगे बढ़ाने, मेलमिलाप, लोकतंत्र और मानवाधिकार में योगदान दिया। उन्होंने इस साल के पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि सत्तर साल से अधिक की अवधि में जर्मनी एवं फ्रांस ने तीन युद्ध लड़े। आज जर्मनी एवं फ्रांस के बीच युद्ध की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह दर्शाता है कि अच्छे लक्ष्यों वाले प्रयासों और आपसी विश्वास कायम करके ऐतिहासिक शत्रु नजदीकी भागीदार बन सकते हैं। बहरहाल, यह पुरस्कार ऐसे समय में एक आश्चर्य की तरह है जब यूरोपीय एकजुटता पिछले कई दशकों में सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है। ऋण संकट से घिरे दक्षिण और जर्मनी के नेतृत्व में संपन्न उत्तर के बीच गहरी दरार खिंची है तथा संपन्न राष्ट्र अनिच्छा से ही बचाव में उतरे हैं। यूरोपीय परियोजना को दी जा रही सहायता जारी रह पाती है या नहीं यह बात देखने वाली होगी, लेकिन गहरे संकट ने विभिन्न सदस्य राष्ट्रों के नागरिकों के बीच की खाई को बढ़ा दिया है। बार-बार आने वाली कठिनाइयों के बावजूद यूरोपीय संघ दुनिया का विशालतम साझा बाजार बन गया है जिसमें वस्तुओं, लोगों, सेवाओं और पूंजी के मुक्त आवागमन को अनुमति है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:36 AM
मध्य प्रदेश में एक दर्जन मंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज

सागर। मध्य प्रदेश के लोकायुक्त पी. पी. नावलेकर ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर उनके समक्ष 12 मंत्रियों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं और सबसे ताजा मामला प्रदेश की शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस से सम्बंधित है। लोकायुक्त पुलिस के पास आए मामलों की जनसुनवाई के लिए तीन दिवसीय दौरे पर सागर आए लोकायुक्त ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 12 मंत्रियों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सबसे ताजा मामला प्रदेश की शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस से सम्बंधित है, जिसमें उनके खिलाफ अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर एक मासिक पत्रिका के प्रकाशन के लिए राशि देने के आरोप के अलावा स्कूलों के ब्लैक बोर्ड को ग्रीन बोर्ड में तब्दील करने के सिलसिले में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है। प्रदेश के लोकायुक्त संगठन में अपने पिछले तीन साल के कार्यकाल की गतिविधियों के सिलसिले में लोकायुक्त ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने अब तक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के 361 मामलों, पद का दुरुपयोग करने के 66 एवं अनुपातहीन संपत्ति के 114 मामलों में कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि रंगे हाथों पकड़े जाने के मामलों में 38 लाख 20 हजार 150 रुपए एवं अनुपातहीन संपत्ति के मामले में 205 करोड़ की राशि आरोपियों के पास से जब्त की गई। इसके अलावा बड़ी संख्या में सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी, शासकीय इमारतों पर अवैध कब्जा, शासकीय संपत्ति के अवैध कब्जाधारियों के चंगुल से मुक्त कराकर व सरकारी राशि छुड़ाने के एवज में लोकायुक्त द्वारा अब तक 662 करोड़, 73 लाख, 56 हजार, 272 रुपए की वसूली की गई है। लोकायुक्त ने बताया कि संगठन अब नगर निगमों के बकाया वसूली की दिशा में भी काम कर रहा है। इसी सिलसिले में हाल ही में 14 नगर निगमों के आयुक्तों को बुलाकर उनके संगठन के बारे में जानकारी ली गई। उनसे कहा गया कि वे तीन साल से ज्यादा समय के बकायादारों के नामों का केवल अखबारों के जरिए ही खुलासा नहीं करें, बल्कि उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही भी शुरू करें। यह कार्यवाही अब नगर पालिकाओं के स्तर तक की जाएगी। लोकायुक्त नावलेकर ने बताया कि उनके द्वारा लोकायुक्त पद ग्रहण करने के समय तक प्रदेश को उसकी सीमा से बाहर स्थित संपत्ति की जानकारी ही नहीं थीऔर इसके लिए कोई अलग विभाग नहीं था, जिसे ऐसा काम सौंपा गया हो। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जो प्रयास किए गए हैं, उसी के नतीजतन देश भर में प्रदेश सरकार की फैली संपत्ति का खुलासा हो सका है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:36 AM
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे अक्षय कुमार

नई दिल्ली। अभिनेता-निर्माता अक्षय कुमार अगले महीने गोवा में होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का उद्घाटन करेंगे। यह महोत्सव 20 नवंबर को पणजी में शुरू होगा और 11 दिन तक चलेगा। इसमें पिछले 100 साल के भारतीय सिनेमा के बारे में एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस महोत्सव के निर्देशक शंकर मोहन ने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि अक्षय कुमार 20 नवंबर को कला अकादमी में 43वें महोत्सव का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। महोत्सव के दौरान विभिन्न वर्गों में जैसे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा, सिनेमा आफ द वर्ल्ड, भारतीय पैनोरमा, एनिमेशन और 3डी सिनेमा तथा फिल्म बाजार में कई नामचीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान ज्यूरी के सदस्य सर्वश्रेष्ठ फिल्म को चुनेंगे और उसे चांदी का मोर, प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:37 AM
आरटीआई कार्यकर्ता ने बनाया एक हजार पत्र लिखने का रिकॉर्ड

ठाणे। ठाणे जिले के सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता ओम प्रकाश शर्मा ने पिछले सात वर्षों में एक हजार से अधिक पत्र लिखने का रिकॉर्ड बनाया है। इस सप्ताह कायम किए गए इस रिकॉर्ड के बाद जिले के वरिष्ठ नागरिकों, सरकारी अधिकारियों, न्यायाधीशों, राजस्व अधिकारियों, अधिवक्ताओं और चिकित्सकों ने शर्मा से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी है। शर्मा ने इसे सामाजिक कार्य के तौर पर शुरूकिया था, लेकिन समाज की समस्याओं को दूर करने और सूचना का अधिकार कानून के फायदे लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे अभियान के तौर पर जारी रखा। शर्मा ने कहा कि मैं आम आदमी को आरटीआई कानून के लाभ से अवगत कराना चाहता था, इसलिए मैंने इसे एक अभियान के तौर पर चलाया। उन्होंने कहा कि वह यह दावा तो नहीं कर सकते कि इस अभियान में उन्हें शत प्रतिशत सफलता मिली है, लेकिन वह यह कह सकते हैं कि वह काफी सफल हुए हैं। शर्मा ने आरटीआई के तहत ट्रेन दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले यात्रियों के विवरण, ऊर्जा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, शहरी विकास विभाग, शिक्षा मंत्रालय और वन विभाग से सैकड़ों सूचनाएं प्राप्त की हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:38 AM
जंगलों में मिला मध्ययुगीन मंदिर का अवशेष, दुर्लभ शिवलिंग

जमशेदपुर। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने झारखंड के खूंटी जिले के जंगलों में लगभग 900 साल पुराने एक मध्ययुगीन मंदिर के अवशेषों का पता लगाया है जिनमें लगभग 35 सेंटीमीटर ऊंचा एक दुर्लभ शिवलिंग भी शामिल है। रांची से लगभग 75 किलोमीटर दूर तोरपा प्रखंड के फटका गांव में मिले इन अवशेषों के आधार पर मंदिर की नींव का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग के रांची सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद एन. जी. निकोशे ने बताया कि एक स्थानीय स्वयंसेवी संस्था से मिली प्राथमिक सूचना के आधार पर कारो और बनई नदियों के संगम से मिले इन अवशेषों में शिवलिंग के अलावा दो खंभे और दो नंदी भी शमिल हैं। सभी 11 वीं से 12 वीं सदी के हैं और ग्रेनाइट पत्थर के बने हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:38 AM
ट्यूनीशिया के नए संविधान में ईशनिंदा का कोई उपबंध नहीं : स्पीकर

ट्यूनिस। ट्यूनीशिया की असेंबली के स्पीकर ने कहा है कि देश के नए संविधान में ईशनिंदा का कोई उपबंध शामिल नहीं किया गया है। नए संविधान में सत्तारूढ इस्लामिस्ट पार्टी ने विवादास्पद ईशनिंदा के उपबंध का प्रस्ताव किया था लेकिन विभिन्न सामाजिक समूहों ने इसका विरोध किया है। नेशनल कॉन्स्टीटुएंट असेंबली के स्पीकर मुस्तफा बेन जाफर ने कहा, ‘निश्चित रूप से कोई अपराधीकरण नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई उपबंध नहीं है क्योंकि धर्म को परिभाषित करना बहुत कठिन है।’ जाफर ने कहा कि इस्लामिस्ट पार्टी अनहदा सत्तारूढ गठबंधन की अगुवाई कर रही है और वह ईशनिंदा का उपबंध हटाना स्वीकार कर लेगी, हालांकि यह उसके राजनीतिक एजेंडा में शीर्ष पर है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:41 AM
संप्रग सरकार में केवल कांग्रेस के लोग हो रहे हैं मालामाल : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज और अरूण जेटली ने बढ़ती मंहगाई पर काबू नहीं पाने के लिए सरकार के खिलाफ यहां जंतर मंतर पर धरना दिया और संप्रग शासन को आजाद भारत की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने मनमोहन सिंह सरकार को जनता के प्रति असंवेदनशील बताते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने समाज के किसी भी वर्ग को नहीं बख्शा है और दुकानदार से लेकर गृहणी तक हर कोई परेशानहाल है। उन्होंने कहा, ‘इस सरकार में केवल कांग्रेस के लोग लहलहाते भ्रष्टाचार की फसल काट कर मालामाल हो रहे हैं।’ सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसा पेड़ पर नहीं फलता। हम भी यह बात जानते हैं, लेकिन इस देश की जनता प्रधानमंत्री को यह सबक भी सिखाएगी कि अगर पैसे पेड़ पर नहीं फलते हैं तो वोट भी पेड़ पर नहीं लगते हैं। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार ‘त्रिलोकी भ्रष्टाचार’ में लिप्त है। जमीन, आसमान और जमीन के भीतर हर जगह भ्रष्टाचार का कारोबार हो रहा है। उन्होंने कहा, राष्ट्रमंडल खेल घोेटाला जमीन पर, 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला आसमान में और कोयला घोटाला जमीन के अंदर हुआ। संप्रग शासन को डूबता जहाज बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके सहयोगी दल इसे छोड़ना शुरू कर रहे हैं और अगले महीने से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के बाद मनमोहन सिंह सरकार चलने वाली नहीं है। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्त, राष्ट्रीय महासचिव विजय गोयल औैर दिल्ली विधासनसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने भी अपनी बात रखीं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:44 AM
ओल्ड वर्ल्ड थिएटर महोत्सव में नंदिता दास, महेश दत्तानी

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री नंदिता दास द्वारा पहली बार निर्देशित नाटक तथा रंगमंच की दुनिया की जानीमानी हस्ती महेश दत्तानी का नया नाटक देश के सबसे पुराने रंगमंच महोत्सवों में से एक ‘ओल्ड वर्ल्ड थिएटर फेस्टिवल’ का मुख्य आकर्षण होगा। दस दिवसीय महोत्सव आज से यहां शुरू हो रहा है। इससे नाटक मंडलों से लेकर रंगमंच की दुनिया की जानीमानी हस्तियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। कई भाषाओं की फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाली नंदिता इस अवसर पर पहली बार अपने निर्देशन में नाटक ‘बिटविन द लाइंस’ प्रदर्शित करेंगी। नाटक का मंचन यहां 20 अक्तूबर को होगा। यह महोत्सव का आखिरी नाटक होगा। 105 मिनट का यह नाटक एक वकील दम्पति के बारे में है जिनके संबंधों में उस समय दरार सामने आती है जब वे एक आपराधिक मुकदमे में आमने सामने खड़े होते हैं। नाटक में नंदिता और वास्तवित जीवन में उनके पति सुबोध मस्कारा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। नंदिता के पति इसी नाटक से अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करेंगे। महोत्सव की शुरूआत महेश दत्तानी द्वारा लिखित और एल दुबे निर्देशित नाटक ‘वेयर डिड आई लीव माई परदा’ से होगी।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 02:45 AM
विवादों में घिरने के बाद बयान से पलटे गोयत

चंडीगढ़। हरियाणा में बलात्कार की बढती घटनाओं को लेकर आलोचना का सामना कर रही सत्तारूढ कांग्रेस अब एक और विवाद में फंसती नजर आ रही है । पार्टी के एक स्थानीय नेता का कहना है कि बलात्कार के 90 प्रतिशत मामलों में ‘सहमति’ होती है हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए और कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं पार्टी के हिसार जिला प्रवक्ता धरमबीर गोयत ने कल रात हिसार में संवाददाताओं से कहा कि ‘बलात्कार के 90 प्रतिशत मामले लड़के और लड़कियों के बीच सहमति से बनाए गए संबंध होते हैं।’ उनसे राज्य में बलात्कार की बढती घटनाओं के बारे में सवाल किया गया था। विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल, हरियाणा जनहित कांग्रेस और भाजपा इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। गोयत ने कहा, ‘लड़की का लड़के के साथ अफेयर हो जाता है और लड़की बिना यह जानकारी लिए लड़के के साथ चली जाती है कि वह आपराधिक मानसिकता का है। बलात्कारों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार नहीं है। वास्तव में अधिकतर मामलों में रजामंदी होती है।’ उन्होंने कहा, ‘90 प्रतिशत मामलों में लड़कियां और महिलाएं लड़कों के साथ अपने मन से जाती हैं और बाद में अपराधियों द्वारा सामूहिक बलात्कार में फंस जाती हैं।’ उन्होंने कहा कि बलात्कार की सबसे अधिक घटनाएं उत्तर प्रदेश में होती हैं। गोयत ने कहा, ‘हरियाणा में सभी बलात्कारियों को जेल भेजा गया है। बलात्कारियों की कोई जाति नहीं होती है। हिसार जिले में एक साल में ही बलात्कार के 38 मामले सामने आए ...।’ उन्होंने कहा कि कई मामलों में दलित लड़कियों के साथ बलात्कार में दलित लड़के शामिल थे। उनके बयान का जोरदार विरोध होने पर गोयत ने कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर और गलत रूप से पेश किया गया। गोयत ने यह भी कहा कि उन्होंने पार्टी की ओर से नहीं कहा है और वे उनके निजी विचार हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:21 AM
दिसंबर तक संप्रग सरकार गिरने की भाजपा ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली। भाजपा ने संप्रग शासन को ‘बिना दिल वाली’ सरकार बताते हुए आज भविष्यवाणी की कि यह अगले महीने शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र के बाद गिर जाएगी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज और अरूण जेटली ने बढती मंहगाई पर काबू नहीं पाने के लिए सरकार के खिलाफ यहां जंतर मंतर पर धरना देने के दौरान यह बात कही। उन्होंने संप्रग सरकार को आजाद भारत की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया। पार्टी की महिला इकाई द्वारा यहां जंतर मंतर पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा, ‘इस सरकार के दिल में आम आदमी के लिए कोई दर्द और भावना नहीं है। ऐसा लगता है कि यह बिना दिल वाली सरकार है। यह आम आदमी और समाज के दर्द को महसूस नहीं कर सकती।’ लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी निर्धारित समय से पहले सरकार के गिरने की भविष्यवाणी करते हुए संप्रग शासन को डूबता जहाज बताया और कहा कि इसके सहयोगी दल इसे छोड़ना शुरू कर रहे हैं और अगले महीने से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के बाद मनमोहन सिंह सरकार चलने वाली नहीं है। जेटली ने मनमोहन सिंह सरकार को जनता के प्रति असंवेदनशील बताते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने समाज के किसी भी वर्ग को नहीं बख्शा है और दुकानदार से लेकर गृहिणी तक हर कोई परेशानहाल है। उन्होंने कहा, ‘इस सरकार में केवल कांग्रेस के लोग लहलहाते भ्रष्टाचार की फसल काट कर मालामाल हो रहे हैं।’ सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसा पेड़ पर नहीं उगता। हम भी यह बात जानते हैं, लेकिन इस देश की जनता प्रधानमंत्री को यह सबक भी सिखाएगी कि अगर पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं, तो वोट भी पेड़ पर नहीं लगते हैं। सुषमा ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार ‘त्रिलोकी भ्रष्टाचार’ में लिप्त है। जमीन, आसमान और जमीन के भीतर हर जगह भ्रष्टाचार का कारोबार हो रहा है। उन्होंने कहा, राष्ट्रमंडल खेल घोेटाला जमीन पर, 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला आसमान में और कोयला घोटाला जमीन के अंदर हुआ। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्त, राष्ट्रीय महासचिव विजय गोयल औैर दिल्ली विधासनसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने भी अपनी बात रखीं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:22 AM
‘भाजपा और आरएसएस के तोता हैं नीतीश कुमार’ : लालू

बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला तेज करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज कहा कि ‘नीतीश भाजपा और आरएसएस के तोता हैं’ और उनके कार्यकाल में सांप्रदायिक ताकतें सिर उठा रही हैं। अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान बांका पहुंचे लालू ने आरोप लगाया, ‘नीतीश कुमार ने फिरकापरस्त ताकतों से हाथ मिला लिया है। नीतीश कुमार भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तोता हैं। राज्य में अल्पसंख्यक युवकों को आतंकवादी के नाम पर उठाकर ले जाया जा रहा है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है।’ बांका के रानी महतम कुमारी हाईस्कूल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अल्पसंख्यक युवकों को उठाने वाले लोगों पर राज्य सरकार ने मुकदमा क्यों नहीं किया? दरभंगा और सीतामढी में अल्पसंख्यकों को आतंकी बताया जा रहा है।’ लालू ने कहा, ‘भाजपा और जदयू ने सरकार बनाने के लिए लव मैरेज (प्रेम विवाह) किया है। यह ‘लव मैरेज’ जल्द टूटेगी। राज्य सरकार ने बिजली देने, मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग कालेज खोलने का वायदा किया सब खोखला दावा रह गया है।’ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने रोजगार की वर्षा करने की घोषणा की थी। रोजगार मिल रहा है वह भी अनुबंध पर। शिक्षक, इंजीनियर और डाक्टर की बहाली अनुबंध पर हो रही है। शिक्षक को तीन हजार चार हजार वेतन दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नीतीश सरकार ने शिक्षकों को ‘उधारु शिक्षक’ बना दिया है। पैसे के लिए दौड़ते दौड़ते चप्पल घिस गयी है, इसलिए वे विरोध में ‘चप्पल’ दिखा रहे हैं।’ लालू ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने आंगनवाडी सेविका, किसान, उंची जाति पिछड़ी जाति, दलित महादलित, मुस्लिम सबको ठगने का काम किया है। विरोध करने पर सभा में काला कपडा, काला छाता, काला दुपट्टा ले जाने की मनाही है। काला कपडा के नाम पर बहन बेटियों की ओढ़नी हटा दी जा रही है और उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उनके साथ सामूहिक बलात्कार हो रहा है और गंदी फिल्म उतारी जा रही है। लालू-राबडी राज में गरीबों की इज्जत थी अब अफसरशाही हावी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा की बदहाल स्थिति पर नीतीश कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया। लालू ने कहा, ‘आनलाइन के नाम पर भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है। ब्लूटूथ के माध्यम से प्रश्नों को लीक कर चोरी कराया जाता है। सुविधा आनलाइन हो गयी लेकिन जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने में पहले से भी अधिक देर हो रही है। अनावश्यक 30 हजार महिलाओं की बच्चेदानी निकाल ली गयी। धोखाधडी का ऐसा आलम है कि पुरुषों की भी बच्चेदानी निकालकर पैसा खा जा रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:23 AM
ढिबरी के सहारे रात गुजारते कुछ गांव

कुशी नगर। उत्तर प्रदेश के कुशी नगर में कुछ ऐसे गांव हैं, जो आजादी के 66 साल बाद भी ढिबरी की टिमटिमाती रोशनी के सहारे पूरी रात गुजारते हैं। यहां के लोग बिजली के लिए तरस रहे है जबकि 2003 से यहां राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना लागू है। कुशीनगर जिले के कप्तानगंज विकास खण्ड के ये गांव गंगराई के छह टोलों में बसे हैं। इनमें गगराई खास, महुअवा डाबर हरिजन बस्ती, शिवटोला, ढोडहवा, गदयिला एवं भगवानपुर की आबादी करीब छह हजार है। ग्राम सभा गगराई खास तथा महुअवा डाबर टोले में ही बिजली की व्यवस्था है। शेष छह टोलों के लोग आज भी बिजली के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की मांग के लिये कई बार उच्चाधिकारियों से बात की गयी लेकिन कोई सुनवाई हुई। न्याय पंचायत के नाम से विकास खंड में मशहूर ग्राम सभा अवरही कृतपुरा का भी बुरा हाल है। यह गांव भी छह टोलों में विभाजित है जो क्रमश: बढई टोला, बड़ा टोला, ठकुराई, मरचहवा, मल्ल टोला तथा महेश टोला के नाम से जाने जाते हैं। यहां की आबादी भी लगभग छह हजार की है। इस गांव के बडे टोले पर ही बिजली की व्यवस्था है। शेष पांच टोलों के लोग ढिबरी और लालटेन के सहारे है। ग्राम प्रधान श्रीराम पटेल बताते हैं कि विद्युतीकरण के लिये पूर्व विधायक रमापति गोड के प्रस्ताव को जिलाधिकारी तक पहुंचाया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने 20।2 तक सभी टोलों का विद्युतीकरण कर दिए जाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं की गई।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:25 AM
शिंदे ने भारत-पाक सीमा पर लिया सुरक्षा स्थिति का जायजा
तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे जम्मू

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने पुंछ जिला पहुंचे। गृह मंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से यहां पहुंचे। जम्मू हवाई अड्डे पर गृह राज्य मंत्री नसीर असलम वानी, पुलिस महानिदेशक अशोक प्रसाद, अर्द्धसैनिक बलों और प्रांतीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिंदे की अगवानी की। अधिकारियों ने बताया कि शिंदे बीएसएफ के एक हेलीकॉप्टर से सीधे पुंछ चले गए। वहां से वह चाकन दा बाग गए। चाकन दा बाग नियंत्रण रेखा के दोनों ओर व्यापार के लिए महत्वपूर्ण यात्रा केंद्र है। गृह मंत्री ने नियंत्रण रेखा पर व्यापार में प्रगति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि शिंदे आरएस पुरा में सीमाई हिस्से के सुचेतगढ़ भी जाएंगे। जम्मू जिले के इस भाग में वह आॅक्टेरियो बॉर्डर आउट पोस्ट पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा शिंदे जम्मू सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर खास कर सांबा सेक्टर के चेचवाल में भारत-पाकिस्तान को जोड़ने वाली 550 मीटर लंबी सुरंग का पता चलने की पृष्ठभूमि में सुरक्षा हालात का भी जायजा लेंगे। वह कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से भी सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे और फिर कश्मीर घाटी से रवाना होंगे। राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में वह एकीकृत कमान की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें जम्मू कश्मीर में सीमा पार से होने वाली घुसपैठ की समीक्षा की जाएगी। गृह मंत्री बनने के बाद शिंदे ने पहली बार राज्य का दौरा किया और पिछले सप्ताह लेह तथा करगिल गए थे।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:26 AM
अपहरण के आरोपों से घिरे यूपी के मंत्री ने दिया इस्तीफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) का अपहरण करने के आरोपों से घिरे सूबे के राजस्व राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिंह ने बताया कि मैं समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्पित कार्यकर्ता हूं और मैंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र तथा प्रदेश की एक विधायक की हैसियत से सेवा करता रहूंगा। इस्तीफा देने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कुछ लोग बेवजह विवाद में मेरा नाम घसीटकर सपा की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। गोंडा के सीएमओ डॉक्टर एस. पी. सिंह के अपहरण में संलिप्तता सम्बन्धी सवाल पर पंडित सिंह ने कहा कि वह आरोप बेबुनियाद है। गौरतलब है कि परसों मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास राज्यमंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह ने अपने पसंदीदा लोगों को अनुबंध पर रखे जाने वाले डॉक्टरों की सूची में शामिल करने से मना किए जाने पर गोंडा के सीएमओ डॉक्टर एस. पी. सिंह को अगवा करा लिया था। हालांकि पंडित सिंह ने पहले ही दिन से इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे उनकी छवि खराब करने की राजनीतिक साजिश करार दिया था। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने बताया था कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए अपर स्वास्थ्य निदेशक की अगुवाई में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसे आज अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:35 AM
जम्मू-कश्मीर में भूकंप का झटका

नई दिल्ली। पाकिस्तान से लगे जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तड़के पांच बजकर 24 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र 34.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 73.5 डिग्री पूर्वी देशांतर तथा सतह से 10 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:35 AM
सेना को मिला हमलावर हेलीकॉप्टरों का नियंत्रण

नई दिल्ली। वायु सेना के विरोध से प्रभावित हुए बिना सरकार ने हमलावर हेलीकॉप्टरों का नियंत्रण थल सेना को देने का फैसला किया है। थल सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने बताया कि हमें रक्षा मंत्रालय से पत्र मिल गया है और सरकार ने हमें हमलावर हेलीकॉप्टरों का नियंत्रण दे दिया है। थल सेना यह कहकर हमलावर एवं मल्टी लिफ्ट हेलीकॉप्टरों का नियंत्रण मांग रही थी कि इनका इस्तेमाल मुख्य तौर पर उसके अभियानों के लिए होता है और इसीलिए ये उसे सौंपे जाने चाहिए। भारतीय वायु सेना इस मांग का कड़ा विरोध कर रही थी। थल सेना यह उल्लेख करते हुए सामरिक एवं हमलावर हेलीकॉप्टरों को बल में शामिल किए जाने की मांग कर रही थी कि ये उसकी ‘अपरिहार्य संचालन आवश्यकता’ हैं। इस मुद्दे पर थल सेना और वायु सेना के बीच टकराव उस समय खुलकर सामने आ गया था जब वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा था कि देश इन ‘छोटी वायु सेनाओं’ को वहन नहीं कर सकता। रक्षामंत्री ए. के. एंटनी ने इस टकराव को सेना के दो अंगों के बीच की ‘पारिवारिक समस्या’ करार दिया था और कहा था कि सरकार मामले के समाधान के अंतिम चरण में है। थल सेना अपनी योजना के मुताबिक अपनी हमलावर कोरों के तहत हमलावर हेलीकॉप्टरों की स्क्वाड्रन बढ़ाना चाहती है और फिर इन्हें प्रत्येक कोर स्तर पर ले जाना चाहती है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:36 AM
चीनी छात्र ने साथी के चेहरे पर फेंका तेजाब

सिडनी। चीनी विश्वविद्यालय के एक छात्र पर उसके साथ पढ़ने वाले एक अन्य छात्र ने एसिड फेंक दिया और फिर उसके सिर पर हथौड़े से वार किया। पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय एक छात्र के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की रसायन शोध प्रयोगशाला में अध्ययनरत 25 वर्षीय अन्य छात्र पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने दूसरे छात्र के चेहरे पर एक रसायन फेंका जिसे ‘सल्फ्यूरिक एसिड’ माना जा रहा है। इसके बाद हुई बहस में छात्र ने उसके सिर पर हथौडेþ से वार कर दिया। विश्वविद्यालय का कहना है कि दोनों छात्र चीनी नागरिक हैं, जो यहां पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे। पीड़ित छात्र का नाम चेंग शियाओयु बताया गया है। उसे आकस्मिक उपचार के लिए सेंट विंसेंट अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उसे रॉयल नॉर्थ शोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह इस समय कोमा में है और उसकी हालत गंभीर है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:36 AM
देवगन ने छत्तीसगढ़ में निवेश की जताई इच्छा

रायपुर। फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने निवेश के लिए गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ को दूसरा पसंदीदा राज्य चुना है। देवगन ने हाल ही गुजरात में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है। रायपुर में अगले माह होने वाले निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने मुम्बई पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से देवगन ने मुलाकात की और निवेश की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से इसके लिए सभी संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए देवगन को राज्योत्सव के दौरान रायपुर में आमंत्रित भी किया। उन्होंने देवगन को बताया कि दो और तीन नवम्बर को रायपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट भी आयोजित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:38 AM
आडवाणी ने संरा सुरक्षा परिषद में सुधार की पुरजोर वकालत की

संयुक्त राष्ट्र। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की पुरजोर वकालत करते हुए इस बात पर बल दिया है कि इसका विस्तार कर आतंकवाद एवं जल दस्युओं जैसे वैश्विक खतरों से निपटने की जिम्मेदारी उठाने के इच्छुक देशों को इसमें शामिल करना चाहिए, ताकि सुरक्षा बरकरार रखी जा सके। आडवाणी ने वैश्विक प्रशासन में आई कमी पर ध्यान देने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि 15 सदस्यीय परिषद का ऐसा ढांचा और संचालन के ऐसे नियम हैं जो 1940 दशक के अंतिम दौर की सच्चाइयों की याद दिलाते हैं। उन्होंने इसे पुरातनपंथी करार दिया। उन्होंने ‘महासभा के कामकाज में प्राण फूंकने’ विषय पर आयोजित सत्र में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सुधार वाली परिषद में ऐसे देशों को शामिल किया जाना चाहिए जो सुरक्षा एवं अंतर्राष्ट्रीय शांति कायम करने सम्बंधी अतिरिक्त बोझ उठाने को इच्छुक हों। साथ ही वे आतंकवाद एवं जलदस्युओं जैसे नए एवं उभर रहे वैश्विक खतरों के खिलाफ विश्वव्यापी अभियान को कायम रख सकें। आडवाणी ने कहा कि सुरक्षा परिषद का स्थाई एवं अस्थाई, दोनों श्रेणियों में विस्तार किए जाने की जरूरत है, ताकि इसमें मौजूदा भूराजनीतिक सच्चाइयां प्रतिबिंबित हो सकें। आडवाणी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में राजनीतिक उठापठक की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 50 सालों के सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण सामाजिक राजनीति एवं आर्थिक संकटों पर वैश्विक प्रतिक्रिया ‘पैबंद वाली और आधे अधूरे मन से की जाने वाली’ नहीं होनी चाहिए। संरा महासभा के सत्रों में शामिल होने के लिए भारतीय सांसदों के दल का नेतृत्व कर रहे आडवाणी ने कहा, ‘प्रक्रिया यहां संरा में शुरू होनी चाहिए और यह शीघ्रता की भावना से दिशानिर्देशित होनी चाहिए।’ उन्होंने 193 सदस्यीय महासभा में प्राण फूंकने की भी पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा कि महासभा को महज बातचीत की जगह बनाये जाने की बजाय ऐसा स्थान होना चाहिए जहां हममें से प्रत्येक को प्रभावित करने वाले अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर जल्द ध्यान दिया जा सके और उनका सच्चा वैश्विक समाधान सुझाया जा सके। आडवाणी ने ध्यान दिलाया कि भारत मानता है कि महासभा में तभी प्राण फूंके जा सकते हैं जबकि विचार विमर्श, नीति निर्माण और प्रतिनिधि के रूप में संरा के प्रमुख के अंग के तौर पर इसकी स्थिति का अक्षरश: सम्मान किया जाये। उन्होंने कहा कि महासभा को वैश्विक एजेंडा तय करने तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के समाधान में बहुपक्षीय रूख अपनाने में अगुवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राण फूंकने के मामले में विकास मामलों में संरा की प्राथमिकता को बरकरार रखा जाना चाहिए। आडवाणी ने कहा कि महासभा और सुरक्षा परिषद को मिले संबद्ध आदेशों को लेकर आपसी सम्मान का संबंध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस रूख के तहत परिषद को महासभा को मिले आदेशों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंनें कहा कि ऐसे हस्तक्षेपों से अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा पहुंचता है और यह आक्रमण के समान है। आडवाणी ने ध्यान दिलया कि परिषद के एजेंडे में बहुत अधिक काम आ गये हैं क्योंकि उसने विभिन्न मुद्दों से निपटने की जिम्मेदारी को ओढ लिया है। ये मुद्दे भले ही महत्वपूर्ण नजर आते हो लेकिन इसके चलते उसके पास ऐसे ज्वलंत मुद्दों से निपटने के लिए बहुत कम समय रह जाता है जो अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सही मायनों में खतरा हैं। उन्होंने कहा, ‘महासभा एवं परिषद के बीच का संतुलन उन आयामों से एक है जिन पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है।’ भाजपा नेता ने इस बात पर भी बल दिया कि महासचिव के चयन की प्रक्रिया में महासभा की अधिक भूमिका होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:38 AM
भारत-अमेरिका सम्बंध सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने ओबामा प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका सम्बंधों के विकास की गति धीमी पड़ने की बात को खारिज करते हुए कहा कि दोनों देशों के सम्बंध पिछले 12 वर्षों में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े हैं। लोककल्याण मामलों के सहायक विदेश मंत्री माइक हैमर ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में सम्बंधों का विकास सकारात्मक दिशा में शानदार रूप से आगे बढ़ा है और मुझे लगता है कि सम्बंधों का विकास आगे भी जारी रहेगा क्योंकि अमेरिका मानता है कि भारत वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत आगे भी कैसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली भूमिका निभाए, हम इस पर एक साथ चर्चा करते रहेंगे। हैमर ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने इन सम्बंधों को मजबूत बनाया और आगे जो भी सरकार हो, वह इसे जारी रखना चाहेगी। हैमर यह बयान रोमनी समर्थक मिशेल रेस की उस टिप्पणी पर दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-अमेरिकी सम्बंध राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में पीछे चले गए। उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर राजनीति में नहीं पड़ना चाहता, लेकिन अपने अनुभव के आधार पर इतना जरूर कहूंगा कि अमेरिका के दोनों दलों के शासन में भारत के साथ सम्बंधों को सुधारने और मजबूत करने का प्रयास किया गया। बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान मैं उनके साथ भारत गया। बुश प्रशासन ने सम्बंधों को मजबूत करने का काम जारी रखा और ओबामा प्रशासन में भी आप वहीं चीज देख सकते हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:42 AM
माकपा नेता ने तृणमूल कांग्रेस पर एफडीआई मुद्दे को हथियाने का आरोप लगाया

कोलकाता। माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर ‘वामपंथियों से ज्यादा वामपंथी’ होने का आरोप लगाया है। खुदरा क्षेत्र में एफडीआई सहित सुधारों को लेकर सरकार पर हमले के कारण उन्होंने यह आरोप लगाया है। बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह एक सिद्धांतवादी रुख अपनाती है और वामपंथियों के साथ उसकी कोई प्रतियोगिता नहीं है। माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य सलीम ने कहा कि यह अच्छा है कि बनर्जी अब विरोध कर रही हैं, लेकिन अपनी छवि से ज्यादा स्वच्छ बनने की कोशिश कर रही हैं। वह वामपंथियों से भी अधिक वामपंथी बनने का प्रयास कर रही हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। यूरोप, दक्षिण अमेरिका और कई अन्य जगहों पर ऐसा प्रयास हुआ था ताकि वामपंथी संगठनों को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह विचित्र स्थिति केरल में भी सामने आ रही है, जहां कांग्रेस नीत यूडीएफ एफडीआई नीति का विरोध कर रही है क्योंकि वामपंथी पार्टियों को रोकना उनकी बाध्यता है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस से ही आई हैं। वर्ष 1991 में पहली बार जब सुधार उपायों की घोषणा हुई थी तो उन्होंने उनका विरोध नहीं किया था। यहां तक कि वर्ष 2002 में जब खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का प्रस्ताव आया तो उन्होंने विरोध नहीं किया था। यह अच्छा है कि अब वह सीख रही हैं। आरोपों का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत राय ने कहा कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र का विरोध कर हम वामपंथी पार्टियों के साथ प्रतिद्वंद्विता नहीं कर रहे, क्योंकि हमने इस पर सिद्धांतवादी रुख अपनाया है और संप्रग द्वितीय सरकार में रहते हुए भी हमारा यही रुख था। संप्रग सरकार से समर्थन लेने के बाद 21 सितम्बर को इस्तीफा देने वाले तृणमूल कांग्रेस के छह मंत्रियों में शामिल राय ने कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संसद में घोषणा की थी कि सभी पक्षों की सहमति के बगैर बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लागू नहीं किया जाएगा। इसलिए हमारी स्थिति वामपंथियों से बिल्कुल अलग है। देश के करोड़ों छोटे व्यवसायियों के हित में हम एफडीआई के विरोध में हैं। भाकपा सांसद गुरुदास दासगुप्ता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा मुद्दे को हथियाने का कोई सवाल नहीं है। टीएमसी द्वारा इसके विरोध के निर्णय से काफी पहले से हम इसका विरोध करते रहे हैं। हम संसद में मामले उठाते रहे हैं। यह अच्छा है कि टीएमसी भी इसके विरोध में है। दासगुप्ता ने कहा कि राजनीति में हर पार्टी का अलग स्थान है। तृणमूल कांग्रेस के अस्तित्व में आने से काफी पहले वामपंथी पार्टियां अस्तित्व में आई थीं। राय ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि वॉलमार्ट, कैरीफोर और टेस्को से किसानों को सहयोग नहीं मिलेगा, क्योंकि ये बड़ी कंपनियां अपनी 70 फीसदी से ज्यादा जरूरतें देश के बाहर से पूरी करेंगी। यह किसानों के हितों के खिलाफ होगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:44 AM
साइबर हमलों के लिए ईरान पर आरोप

वाशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि तेल और गैस कंपनियों के खिलाफ हुए साइबर हमलों में ईरान की सरकार द्वारा समर्थन प्राप्त ईरानी हैकरों का हाथ है। ये हमले ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध की प्रतिक्रिया के रूप में किए गए थे। एक पूर्व अधिकारी ने अमेरिका पर हुए साइबर हमलों के बारे में चिंता जाहिर करते हुए इन हमलों को निजी क्षेत्र पर हुए सबसे विनाशकारी हमले बताया। रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने सीधे तौर पर इन हमलों से ईरान के सम्बंध का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि अमेरिका ने साइबर हमलोें को पहचानने के लिए आधुनिक तकनीकें विकसित कर ली हैं और वह हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है। ओबामा प्रशासन को पता है कि किसने इन साइबर हमलों को अंजाम दिया। इसे अंजाम देने वाला एक सरकारी संस्थान है। इस समय गोपनीय जांच जारी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि अमेरिका उन्हें खोजने और उन्हें उनके किए की सजा देने की क्षमता रखता है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:44 AM
बंद के कारण कश्मीर में जन-जीवन प्रभावित

श्रीनगर। घाटी में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग को लेकर व्यापारी संगठनों द्वारा आहूत बंद के कारण कश्मीर में शुक्रवार को सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ। कश्मीर इकॉनोमिक्स एलायंस की ओर से किए गए बंद के आह्वान के कारण स्कूल, दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन तथा कश्मीर ट्रेडर्स एण्ड मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। एलायंस ने कश्मीर में सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या में की गई कटौती में राहत देने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए लोगों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया था। इस दौरान सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन दिखाई नहीं दिया, छोटी निजी कारें ही सड़कों पर नजर आर्इं। सार्वजनिक परिवहन नहीं चलने के कारण सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम रही। राज्य विधानसभा में समाप्त हो चुके शरद सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान एलपीजी संकट को लेकर हंगामा हुआ, जहां विपक्षी दलों ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कमी करने की मांग की। सरकार का कहना है कि ऐसा करने से वित्तीय संसाधनों पर जबर्दस्त असर पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:45 AM
पेनेटा ने दी अमेरिका पर ‘साइबर पर्ल हमले’ की चेतावनी

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनके देश पर ‘साइबर पर्ल हमले’ का खतरा है जिससे व्यापक स्तर पर लोगों की जान जा सकती है और देश की व्यवस्था बाधित हो सकती है। इससे संवेदनशीलता की नई भावना भी उपज सकती है। पेनेटा ने साइबरस्पेस पर अपने नीतिगत भाषण में रूस और चीन की अत्याधुनिक साइबर क्षमताओं का, अपने फायदे के लिए ईरान तथा अशांति और अस्थिरता पैदा करने वाले तत्वों द्वारा साइबर स्पेस का उपयोग करने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका साइबर हमलों के खतरे पर रोक के लिए व्यवस्था तैयार कर रहा है। एक हमलावर देश या चरमपंथी समूह यात्री ट्रेनों का या घातक रसायनों से लदी ट्रेनों का नियंत्रण अपने हाथ में ले सकता है। वे बड़े शहरों में पानी की आपूर्ति प्रदूषित कर सकते हैं या फिर देश के बड़े भाग में बिजली के ग्रिड ठप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर हमलावरों का सर्वाधिक भीषण हमला हमारी ढांचागत सुविधाओं पर और हमारे देश पर हो सकता है। हमलावर हमारी सैन्य प्रणालियों तथा संचार नेटवर्कों को भी बाधित कर सकते हैं। इस तरह के सामूहिक प्रयास ‘साइबर पर्ल हमले’ हो सकते हैं। ऐसा हमला जो विनाशकारी हो, जिससे लोगों की जान जाए, देश की व्यवस्था बाधित हो और संवेदनशीलता की नई अनुभूति उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले हाल ही में अमेरिकी प्रतिष्ठानों और दूसरे देशों में भी हुए हैं। ऐसे हमले साइबर खतरे में उल्लेखनीय वृद्धि करते हैं। इनसे यह चिंता बलवती हो जाती है कि अभी और अधिक विनाशकारी दृश्य सामने आ सकता है। उदाहरण के लिए, हमें पता चला है कि विदेशी साइबर हमलावर अमेरिका के महत्वपूर्ण अवसंरचना नेटवर्कों की जांच कर रहे हैं। वे कंप्यूटर नियंत्रण प्रणालियों को निशाना बना रहे हैं जो रासायनिक, विद्युत और जल संयंत्र तथा देशभर में परिवहन निर्देशन करने वाली व्यवस्था को संचालित करती हैं। हमें ऐसे उदाहरण पता हैं जहां हमलावरों ने इन नियंत्रण प्रणालियों तक सफलतापूर्वक पहुंच हासिल की है। पेनेटा ने कहा कि ऐसे खतरों से निपटने के लिए रक्षा मंत्रालय नई क्षमताएं विकसित कर रहा है, नीतियां तथा संगठन तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें हमें अमेरिकी मिशनों में कार्यान्वित करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:45 AM
बैंक सम्मेलन में सरकोजी ने लिया भाग

न्यूयॉर्क। चुनाव हारने के पांच महीने के बाद फ्रांस के पूर्र्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने न्यूयॉर्क में एक निजी बैंकिंग सम्मेलन के आयोजन के दौरान यूरोपीय आर्थिक संकट और उभरती अर्थव्यवस्था पर हुई चर्चा में भाग लिया। मैनहटन के लग्जरी वाल्डोर्फ होटल में आयोजित सम्मेलन में सरकोजी ने लगभग 50 मिनट का व्याख्यान दिया। वह यहां ब्राजील के बीटीजी पैक्चुअल बैंक के निमंत्रण पर आए थे। इस आयोजन के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। मई में समाजवादी फ्रांसवा ओलांद से राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद सरकोजी सुर्खियों में नहीं हैं। वह अपना अधिकांश समय अपनी पत्नी और पूर्व सुपर मॉडल कार्ला बू्रनी के साथ कनाडा, मोरक्को और फ्रेंच रिवेरा में छुट्टी मना कर बिता रहे हैं। उन्होंने सीरिया संकट के मुद्दे पर ओलांद की नीतियों की आलोचना करते हुए सिर्फ एक सार्वजनिक बयान दिया था। प्रतिभागियों ने कहा कि फ्रेंच में बोलने से पहले सरकोजी ने अंग्रेजी में व्याख्यान दिया और पूछे गए छह सवालों का जवाब भी दिया।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:46 AM
अफगान नीति पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में जमकर बहस

वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और उनके प्रतिद्वंद्वी पॉल रेयान के बीच ओबामा की अफगान नीति को लेकर जमकर बहस हुई। हालांकि दोनों सुरक्षा हस्तांतरण और अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 2014 की समयसीमा पर सहमत हुए। केंटुकी में उप राष्ट्रपति पद के लिए हुई बहस में रेयान ने कहा कि हम वहां नहीं रहना चाहते। हम चाहते हैं कि 2014 में हम सफल हो जाएं। इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने कमांडरों को वह सब मुहैया कराएं जो वे चाहते हैं। विस्कोन्सिन से प्रतिनिधि सभा के सदस्य रेयान ने आरोप लगाया कि ओबामा प्रशासन ने अफगान नीति के लिए युद्ध मैदान में खड़े कमांडरों से सलाह नहीं ली। हम कई मुद्दों पर अलग-अलग राय रखते आए हैं। हम अपने कमांडरों की सिफारिशों पर भी विचार करते। इसके जवाब में बिडेन ने कहा कि ओबामा प्रशासन की अफगान नीति बहुत सफल रही है। हमने अल कायदा का विनाश किया है। हमने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया। यही हमारा उद्देश्य था। हमने अफगान सेना को प्रशिक्षण दिया। अब सुरक्षा की जिम्मेदारी उनको लेनी है। इसलिए अपने 49 सहयोगियों के साथ हमने 2014 में अफगानिस्तान से वापसी का फैसला लिया है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी और उपराष्टñपति पद के उम्मीदवार पॉल रेयान को आड़े हाथ लेते हुए बिडेन ने कहा कि अब सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगानिस्तान को लेनी है। हमने 3 लाख 15 हजार जवानों को प्रशिक्षण दिया है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:46 AM
मुंबई हमला मामला : पाकिस्तान की अदालत में दो याचिकाओं पर सुनवाई बहाल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने प्राधिकारियों द्वारा दायर उन दो याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू कर दी है जिनमें मुंबई हमला मामले के सात संदिग्धों की आवाज के नमूने हासिल करने की और लश्कर ए तैयबा के सदस्य अजमल कसाब को ‘भगोड़ा अपराधी’ घोषित करने की मांग की गई है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की एक पीठ ने संघीय जांच एजेंसी द्वारा 14 दिसंबर को दाखिल याचिकाएं खारिज कर दीं, क्योंकि अभियोजकों ने महीनों तक उन पर कुछ नहीं किया। इसी पीठ ने एफआईए के अनुरोध पर दो याचिकाओं को बहाल कर लिया। एक याचिका में अदालत से प्राधिकारियों को लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान सहित सात पाकिस्तानी संदिग्धों की आवाज के नमूने हासिल करने के लिए आदेश देने का आग्रह किया गया है ताकि इन नमूनों की तुलना हमलावरों और पाकिस्तान में मौजूद उनके आकाओं के बीच हुई बातचीत के उन नमूनों से की जा सके जो भारत ने मुहैया कराए हैं। दूसरी याचिका में अदालत से कसाब को कुछ कानूनी जरूरतों के मद्देनजर भगोड़ा घोषित करने का अनुरोध किया गया है, जिससे रावलपिंडी स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत में सात संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई तेजी से हो सके। जांचकर्ताओं का कहना है कि ऐसा करने से सातों संदिग्धों के खिलाफ जांच पूरी करने में भी उनको मदद मिलेगी। एफआईए ने ये याचिकाएं फरवरी में दाखिल की थीं। एफआईए की ओर से किसी के पेश न होने के कारण इन याचिकाओं पर आगे सुनवाई नहीं हो पाई और पिछले माह हाई कोर्ट ने इन्हें खारिज कर दिया। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान एफआईए के विशेष लोक अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने हाई कोर्ट में कहा कि अभियोजक ‘किन्ही कारणों के चलते’ सुनवाइयों के दौरान अदालत में पेश नहीं हो पाए। बहरहाल, अली ने कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने पीठ से याचिकाएं बहाल करने का अनुरोध किया, क्योंकि उनका सीधा सम्बंध आतंकवाद निरोधक अदालत में सात संदिग्धों के खिलाफ चल रही सुनवाई से है। अली ने कहा कि आतंकवाद निरोधक अदालत ने कसाब और उसके कथित सहयोगी फहीम अंसारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किए थे। कसाब भारत की एक जेल में बंद है और उसे वहां मौत की सजा सुनाई गई है। अंसारी को मुंबई हमला मामले में मुंबई की ही एक अदालत बरी कर चुकी है, लेकिन वह हिरासत में है। मई 2010 में एफआईए ने आतंकवाद निरोधक अदालत में एक आवेदन दिया था जिसमें कहा गया था कि कसाब के खिलाफ सुनवाई सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई से अलग की जाए। बहरहाल, आतंकवाद निरोधक अदालत ने आवेदन खारिज कर दिया था। जिन दो याचिकाओं पर फिर सुनवाई शुरू हुई, उनमें एफआईए ने तर्क दिया है कि आतंकवाद निरोधक अदालत का आदेश सही नहीं है। एफआईए ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया था कि वह कसाब को भगोड़ा अपराधी घोषित करने के लिए निचली अदालत को आदेश दे। साथ ही एफआईए ने यह भी तर्क दिया कि सातों संदिग्धों की आवाज के नमूने हासिल करना इसलिए जरूरी है ताकि उनकी तुलना भारतीय प्राधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए आवाज के नमूनों से की जा सके। ये नमूने सबूत का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इनसे अभियोजकों को आरोपियों का दोष साबित करने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:47 AM
पूर्वी इंडोनेशिया में भूकंप का झटका

सिडनी। इंडोनेशिया में अरू द्वीप के समीप भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र अरूद्वीप से 80 किलोमीटर दूर दोबो में सतह से 33 किलोमीटर की गहराई पर था। अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप से विनाशकारी सुनामी के सक्रिय होने का अनुमान नहीं है, लेकिन स्थानीय तौर पर आंशिक सुनामी की स्थिति बन सकती है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:48 AM
मलाला को मारने के तालिबान के कदम के खिलाफ पाकिस्तानी धर्म गुरुओं का फतवा

लाहौर। पाकिस्तान में सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल से जुड़े 50 से अधिक मौलवी और एक पूर्व मंत्री तालिबान के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं। उन्होंने फतवा जारी कर महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली किशोरी मलाला यूसुफजई की हत्या के प्रयास को ‘गैर इस्लामी’ करार दिया है। यहां जारी फतवे में पाकिस्तानी धर्म गुरुओं ने देश के लोगों से अपील की है कि वे 14 वर्षीय मलाला के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए शुक्रवार को ‘निन्दा दिवस’ के रूप में मनाएं। मलाला को गोली मार दी गई थी। वह रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में भर्ती है। पूर्व में आतंकवादियों का गढ़ मानी जाने वाली स्वात घाटी में मलाला पर मंगलवार को हुए हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। तालिबान ने कहा था कि मलाला पर हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह पश्चिमी विचारों और धर्म निरपेक्ष सरकार का समर्थन कर रही थी। आतंकी संगठन ने कहा था कि यदि वह बच जाती है तो उस पर फिर हमला किया जाएगा। मौलवियों ने अपने फतवे में कहा कि इस्लाम महिलाओं के शिक्षा ग्रहण करने पर रोक नहीं लगाता। हमलावरों ने इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन किया है। उदारवादी बरेलवी विचारधारा से जुड़े इन मौलवियों ने तालिबान द्वारा की जा रही इस्लाम की व्याख्या को असंगत बताते हुए कहा कि धर्म शिक्षा को न सिर्फ जरूरी, बल्कि अनिवार्य बताता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस्लाम में किसी निर्दोष की जान लेना भी गुनाह है। धार्मिक मामलों के पूर्व मंत्री हामिद सईद काजमी ने कहा कि फतवा सही समय पर आया है। इस्लाम किसी एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या को भी समूची मानवता की हत्या के समान मानता है। इस्लाम में अपने धर्म पर नहीं चलने वाली किसी महिला को मारने की भी मनाही है। पुरुषों को इसी अपराध के लिए मौत की सजा दी जाती है। फतवे में आगे कहा गया है कि जिहाद की असल भावना को स्पष्टता के साथ समझे जाने की आवश्यकता है क्योंकि निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर हमला करना जिहाद नहीं है। इसमें यह भी कहा गया है कि देश में स्थाई शांति के लिए तालिबान और अमेरिका दोनों से मुक्ति पाना समान रूप से जरूरी है। फतवे में अपील की गई है कि इस्लाम और पाकिस्तान के दुश्मनों की साजिशों का मुकाबला करने के लिए देश को एकजुट हो जाना चाहिए। सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल से जुड़े मौलवियों ने अपने संयुक्त फतवे में कहा, ‘इस्लाम महिलाओं के शिक्षा ग्रहण करने पर रोक नहीं लगाता। हमलावरों ने इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन किया है।’ उदारवादी बरेलवी विचारधारा से जुड़े इन मौलवियों ने तालिबान द्वारा की जा रही इस्लाम की व्याख्या को असंगत बताते हुए कहा कि धर्म शिक्षा को न सिर्फ जरूरी, बल्कि अनिवार्य बताता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस्लाम में किसी निर्दोष की जान लेना भी गुनाह है । धार्मिक मामलों के पूर्व मंत्री हामिद सईद काजमी ने कहा कि फतवा सही समय पर आया है । काजमी ने कहा, ‘इस्लाम किसी एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या को भी समूची मानवता की हत्या के समान मानता है। इस्लाम में अपने धर्म पर नहीं चलने वाली किसी महिला को मारने की भी मनाही है। पुरुषों को इसी अपराध के लिए मौत की सजा दी जाती है।’ फतवे में आगे कहा गया है कि जिहाद की असल भावना को स्पष्टता के साथ समझे जाने की आवश्यकता है क्योंकि निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर हमला करना जिहाद नहीं है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:53 AM
मलाला के लिए अगले 48 घंटे अहम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17998&stc=1&d=1350082368

इस्लामाबाद। तालिबान द्वारा गोली मारे जाने के बाद पाकिस्तान की 14 वर्षीय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई सैन्य अस्पताल में भर्ती है और उसके स्वास्थ्य के लिए अगले 48 घंटे अहम हैं। मेजर जनरल सलीम बाजवा ने बताया कि मस्तिष्क रोग विशेषज्ञों और गहन चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार मलाला की हालत संतोषजनक है, लेकिन उसके लिए अगले 36 से 48 घंटे नाजुक हो सकते हैं। रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में 14 वर्षीय मलाला अभी भी वेंटिलेटर पर है। उसे वहां पेशावर से हेलीकॉप्टर के जरिए ले जाया गया था। उसे वहां ले जाना मुश्किल था पर इसमें सफलता प्राप्त कर ली गई। मलाला को वहां ले जाने के बाद नए परीक्षण और चिकित्सीय जांच को अंजाम दिया गया। विशेषज्ञों के एक बोर्ड और चिकित्सकों के नेतृत्व में उसका उपचार जारी है। उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है। महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली किशोरी मलाला यूसुफजई को मंगलवार को स्वात में एक स्कूल बस में गोली मार दी गई थी। इस्लामाबाद से 160 किलोमीटर दूर स्वात को आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है। मंगलवार को हुए हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। तालिबान ने कहा था कि मलाला पर हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह ‘पश्चिमी’ विचारों और धर्म निरपेक्ष सरकार का समर्थन कर रही थी। आतंकी संगठन ने कहा है कि यदि वह बच जाती है तो उस पर फिर हमला किया जाएगा। सेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि इस पावन शुक्रवार पर जब पूरा देश उसके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है तो हम अल्लाह से उसके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगते हैं। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर मसूद कौसर ने गुरुवार को कहा था कि मलाला की हालत में सुधार होने के बावजूद वह अभी खतरे बाहर नहीं है। मलाला को अभी होश नहीं आया है। अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए विदेश ले जाने की योजना को फिलहाल रोक दिया है। चिकित्सकों ने कहा था कि उसे लंबी यात्रा पर ले जाना उचित नहीं रहेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत दुनिया के वरिष्ठ नेताओं ने इस किशोरी पर हुए हमले की आलोचना की है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:55 AM
भगवान वेंकटेश्वर की रत्नजड़ित स्वर्ण प्रतिमा हुंडी में मिली

तिरूपति। समीपवर्ती तिरूमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर की हुंडी में उनकी रत्नजड़ित स्वर्ण प्रतिमा मिली है। हुंडी में भगवान वेंकटेश्वर के अलावा देवी लक्ष्मी और देवी पद्मावती की छोटी स्वर्ण प्रतिमाएं भी मिली हैं। मंदिर के सूत्रों ने यहां प्रेस ट्रस्ट को बताया कि पहली बार हीरों सहित अन्य रत्नों से जड़ी भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा किसी श्रद्धालु ने हुंंडी में चढाई। भगवान वेंकटेश्वर का यह मंदिर 2000 साल से भी अधिक पुराना है। उनकी प्रतिमा का वजन 2.7 किग्रा और लक्ष्मी तथा पद्मावती देवी की प्रतिमाएं क्रमश: 101 ग्राम और 81 ग्राम वजन की हैं। सूत्रों ने बताया कि इन प्रतिमाओं की कुल कीमत करीब 1.25 करोड़ रूपए है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:56 AM
भाजपा ने बुलाया पांच हजार मुस्लिम महिलाओं का सम्मेलन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम महिलाओं में शिक्षा एवं स्वास्य क्षेत्र के प्रति जागरुकता बढाने के मक सद से 22 राज्यों से पांच हजार मुस्लिम महिलाओं का एक सम्मेलन आज यहां आयोजित किया है। दिल्ली के सिरीफोर्ट सभागार में इस सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी करेंगे जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज होंगी। भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख स्मृति ईरानी भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्टñीय अध्यक्ष तनवीर अहमद ने यूनीवार्ता को बताया कि सम्मेलन में मुस्लिम समाज की महिलाओं में शिक्षा एवं स्वास्य के बुनियादी मुद्दों पर विचार किया जायेगा तथा सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उन्हें कैसे मिले. इसकी जानकारी दी जायेगी। अहमद ने कहा कि इस वक्त देश में 70 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम महिलाओं में रक्ताल्पता की बीमारी पायी जाती है जबकि मात्र 2.9 मुस्लिम महिलायें स्रातक तक शिक्षित हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की झण्डाबरदार पार्टियों के शासन वाले राज्यों में स्थिति सबसे खराब है जबकि भाजपा शासित राज्योंं में उनकी स्थिति में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश. हरियाणा. पंजाब. बिहार. जम्मू कश्मीर. तमिलनाडु. आंध्र प्रदेश. गुजरात. कर्नाटक. महाराष्टñ आदि 22 राज्यों से पांच हजार से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं भाग लेंगी। सम्मेलन के तीन सत्र होंगे। पहला उद्घाटन सत्र होगा जिसमें श्री गडकरी शिरकत करेंगे। दूसरे सत्र में सुश्री स्मृति ईरानी भाग लेंगी जबकि समापन समारोह में सुश्री स्वराज का उद्बोधन होगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:57 AM
बलात्कार की शिकार किशोरी ने आत्महत्या की

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के उटीला थाना क्षेत्र के बंधौली गांव की एक किशोरी ने कैरोसीन डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपी युवकों के खिलाफ बलात्कार और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंधौली गांव निवासी एक किशोरी नौ अक्टूबर की शाम शौच के लिए गयी थी। तभी उसके घर के पास में रहने वाले ओंकार, मनीष और पिल्लू जाटव किशोरी को बहला-फुसलाकर पास ही सुनसान स्थान पर बने एक मंदिर में ले गए। आरोपियों ने रातभर किशोरी को मंदिर परिसर में रखा और उसके साथ बलात्कार किया। सूत्रों के मुताबिक किशोरी ने कल सुबह घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी और बाद में स्वयं के शरीर पर कैरोसीन डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से जली अवस्था में उसे इलाज के अस्पताल ले जाया गया ् जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने कल ही तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:57 AM
भस्मार्ती के लिए आनलाइन पास जारी होंगे

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन होने वाली भस्मार्ती के लिये अगले माह दीपावली पर्व से आनलाइन पास जारी किये जायेगें। मध्य प्रदेश की धार्मिक एवं पौराणिक नगरी उज्जैन में ।2 वर्षो के अंतराल में होने वाले सिहस्थ 20।6 के मद्देनजर महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यो को लेकर कल यहां संभागायुक्त अरूण पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उक्त जानकारी दी गई। संभागायुक्त पाण्डेय ने आॅन लाईन पास बनाने की व्यवस्था को हर हाल में दीपावली पर्व से शुरु करने के निर्देश दियें। बैठक में बताया गया कि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आईएनआई के माध्यम से साफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है और इस माह दशहरे पर्व से प्रारंभ हो जायेगा तथा दीपावली पर आॅन लाईन पास बनने लगेगें। बैठक में सिहस्थ 20।6 के मद्देनजर नंदी हॉल के विस्तार के योजना पर भी गंभीरता से विचार किया गया। वर्तमान में भस्मार्ती के दौरान नंदी हॉल में पांच सौ लोगो के दर्शन की व्यवस्था है और विस्तार के उपरान्त यह संख्या तीन गुना बढ जायेगी।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:58 AM
हिन्दू धर्म संसद गठित करने की मांग

उज्जैन । देश के मंदिरो व उनकी परंपराओं के साथ हो रहीअपमान जनक घटनाओं से आहात होकर अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने हिन्दूधर्म संसद गठित करने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष पंडित महेश पुजारी ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्राचीनकाल में हिन्दू धर्म की रक्षा व उनकी परंपराओं को स्थायी रखने के उद्देश्य से देश की चार दिशाओं में चार शंकराचार्यो ने पीठ स्थापित किये थे लेकिन वर्तमान मे उक्त चार के अलावा देश में अनेक स्वयंभू शंकराचार्य हो गयें और महामंडलेश्वरों की गिनती ही नही है। उन्होने कहा कि अफसोस इस बात पर है कि सनातन धर्म व मंदिरो का रक्षा कोई एक नेतृत्व देश में मौजूद नही है। जबकि अन्य धर्मो में उनका एक एक प्रमुख है इसलियें उन धर्मो की व्यवस्था आज भी उनकी पंरपरा के अनुसार चल रही है। उन्होने वर्तमान में सनातन धर्म व हिन्दू मंदिरो की आस्था पर अपमान किये जाने के संबंध में कहा कि भगवान के चित्रों का अपमान हो रहा है विज्ञापनो के माध्यम से मनचाहे रूपो में भगवान को प्रदर्शित किया जा रहा है और इसके अलावा सुविधा व व्यवस्था के नाम पर मंदिरो को तोडना व खंडित किया जा रहा है तथा भगवान के कार्टून प्रदर्शित किये जाते है। उन्होने बताया कि देश के अनेक मंदिरो का सरकारीकरण करके उनकी परंपराओं व रीति रिवाजो को ध्वस्त किया जा रहा है। पुजारी ने कहा कि महासंघ ने इस पर चिन्ता व्यक्त की है और भविष्य में धर्म के सिद्धांतो व उनके संरक्षण के लियें हिन्दू धर्म संसद बनाये पर विचार विमर्श किया जा रहा है ताकि हिन्दू धर्म की परंपरा सुरक्षित रह सके। उन्होने कहा कि इसको लेकर पुजारी महासंघ सम्पूर्ण देश के पुजारियो से सम्पर्क करेगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 03:59 AM
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के खिलाफ शौचालयों को मंदिर से अधिक जरूरी बताने के उनके बयान को लेकर आज एक परिवाद पत्र पेश किया गया। इस पर नौ नवंबर को सुनवाई होगी। स्थानीय निवासी गौरव पांडेय ने वकील नितिन कुमार के माध्यम से पेश किये गए अपने परिवाद..पत्र में दावा किया है कि हाल ही में महाराष्टñ के वर्धा में केंद्रीय मंत्री ने खुले में शौच जाने के विरुद्ध जागरुकता अभियान निर्मल भारत यात्रा के दौरान जो बयान दिया, उससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। पांडेय ने इससे पहले कंपू थाने में केंद्रीय मंत्री रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी। शिकायत दर्ज नहीं किए जाने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। परिवाद पत्र में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गयी है। अदालत ने कहा कि इस संबंध में नौ नवंबर को परिवाद पेश करने वाले की ओर से बयान होंगे।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 04:04 AM
फोर्स इंडिया की चुनौती से बखूबी वाकिफ है सोबेर की टीम प्रिंसिपल मोनिशा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17999&stc=1&d=1350083045

नई दिल्ली। सोबेर टीम की भारतीय मूल की प्रिंसिपल मोनिशा काल्टेनबर्न ने कहा है कि वह सहारा फोर्स इंडिया से मिलने वाली चुनौती से बखूबी वाकिफ है। मोनिशा किसी एफवन टीम की प्रिंसिपल बनने वाली पहली भारतीय है। अंकतालिका में सातवें स्थान पर काबिज सोबेर (116) भारतीय टीम से 35 अंक आगे है। सत्र में अभी पांच रेस होनी बाकी है। निवृतमान टीम सर्जियो पेरेस के फार्म को देखते हुए सोबेर का पांचवें स्थान पर पहुंचना तय लग रहा है। मर्सीडीज उससे 20 अंक आगे है। यह पूछने पर कि क्या उनकी टीम फोर्स इंडिया की चुनौती से चिंतित है, मोनिशा ने कहा कि वह फोर्स इंडिया पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘हमारा लक्ष्य आगे की ओर बढना है लेकिन समय समय पर हम आत्म आकलन भी करते रहते हैं । शीर्ष टीमों में भी आपस में काफी कम अंतर है।’ मोनिशा ने कहा, ‘नियमों में कुछ बदलाव के कारण ऐसा हुआ है। इससे हालांकि फार्मूला वन काफी दिलचस्प हो गया है।’ सोबेर ने पिछले सप्ताह जापान ग्रां प्री में दूसरी पोडियम फिनिश हासिल की। उसके ड्राइवर कामुयी कोबायाशी तीसरे स्थान पर रहे थे। टीम पिछले सत्र में फोर्स इंडिया के बाद सातवें स्थान पर रही थी । वहीं 2010 में वह आठवें स्थान पर थी। इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में पूछने पर मोनिशा ने कहा कि इसका कारण बजट में कटौती समेत कई अहम फैसले रहे। उन्होंने कहा, ‘2009 में जब बीएमडब्ल्यू ने फार्मूला वन से नाम वापिस लिया, तब स्पष्ट नहीं था कि हमारी टीम रहेगी भी या नहीं । हमने सारी समस्यायें सुलझा ली और 2010 में रेस में भाग लिया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कर्मचारियों की संख्या में 30 प्रतिशत और बजट में 40 प्रतिशत कटौती की । इसके बाद स्थिरता हासिल की और नतीजतन हमारे इंजीनियरों ने बेहद प्रतिस्पर्धी कार बनाई।’ भारतीय मूल की मोनिशा 28 अक्तूबर को इंडियन ग्रां प्री के लिये भारत आने को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा, ‘मेरी जड़ें भारत में होने के कारण यह रेस मेरे लिये खास है। हमें पता है कि भारत में एफवन को लेकर काफी उत्साह है और यह देखना रोचक होगा कि दूसरे साल इसमें कितना इजाफा होता है।’

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 04:05 AM
गुड़गांव में अवयस्क से बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़। गुड़गांव के सेक्टर पांच में लक्ष्मण विहार में छह वर्षीय लड़की से दो युवकों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। हरियाणा में एक माह में बलात्कार की यह 17 वीं घटना है। थाना प्रभारी हरिन्दर सिंह ने फोन पर आज प्रेस ट्रस्ट को बताया कि कल बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी तभी दो युवकों ने उसके साथ कथित बलात्कार किया। आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जाती है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान छोटू उर्फ रवि दास और नरेश के तौर पर हुई है। दोनों ही पीड़ित के आवास के समीप किराये के मकान में रहते हैं। चिकित्सा जांच से लड़की के साथ बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई है।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 04:05 AM
पहले खुद को सुधारें, फिर करें सुधार की बात : जोशी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने केंद्र सरकार की आर्थिक सुधारों की परिभाषा पर सवाल खड़ा करते हुए आज कहा कि सरकार खुद में सुधार के बाद सुधारों की बात करे। बहुब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर यहां एक एक समाचार पत्र प्रकाशन समूह द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार तथा प्रशासनिक खामियों जैसे मुद्दों की ओर संकेत करते हुए कहा े पहले सरकार खुद में सुधार करे, फिर सुधारों की बात करे। े लोकलेखा समिति के अध्यक्ष सांसद जोशी ने इससे पहले संगोष्ठी में सरकार द्वारा बार बार रिफार्म :सुधार: शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सुधार या रिफार्म तो नीतियों, व्यवस्था में होते हैं इनका अर्थव्यवस्था से क्या लेना देना है? खुदरा कारोबार में विदेशी निवेश की अनुमति का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी नीतिगत, प्रशासनिक तथा दूसरी कमियों व विफलताओं को सुधारों की कमी की आड़ में छिपाना गलत है और विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियां इन्हें दूर करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से किसानों को नुकसान और सिर्फ नुकसान होगा। उन्होंने विभिन्न कारोबारों में विदेशी निवेश के मामले में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के गहरे पेचों को समझने की अपील की। जोशी ने कहा कि भारत में खेतीबाड़ी कारोबार (एग्रीबिजनेस) नहीं, संस्कृति (एग्रीकल्चर) है और रोजगार पैदा करने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र भी, इसके हितों की रक्षा सुनिश्चिित की जानी चाहिए और नीतियां फौरी लाभ के लिए नहीं बल्कि आने वाले 50-60 सालों को देखकर बननी चाहिए। इस संगोष्ठी को अन्य लोगों के अलावा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री हरीश रावत और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा टी हक ने भी संबोधित किया।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 04:06 AM
केजरीवाल ने की खुर्शीद के त्यागपत्र की मांग

नई दिल्ली। इंडिया अगेंस्ट करप्शन द्वारा कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर उनकी ओर से संचालित ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाये जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनके त्यागपत्र और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज विकलांग जनों के साथ यहां स्थित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की ओर मार्च किया। केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन उनके कार्यालय ने उन्हें और विकलांग जनों को समय देने से इनकार कर दिया। मार्च का आयोजन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की ओर से किया गया था जिसे केजरीवाल के नेतृत्व वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन का समर्थन प्राप्त था। मार्च जनपथ से शुरू हुआ लेकिन पुलिस ने उसे 100 मीटर के बाद ही राजपथ चौराहे पर रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘खुर्शीद ने कानून मंत्री के पद का अपमान किया है। इस पद पर एक समय में बी आर अंबेडकर कार्य कर चुके हैं। खुर्शीद और उनकी पत्नी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। जब तक वह पाक साफ घोषित नहीं हो जाते उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर रहना चाहिए।’ केजरीवाल ने कहा, ‘खुर्शीद और उनकी पत्नी दोनों बहुत शक्तिशाली हैं। वे सबूत मिटा सकते हैं। वे गवाहों पर दबाव डाल सकते हैं। यह रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘आइये हम इस स्थान को दूसरा तहरीर चौक (मिस्र में सत्ता विरोधी प्रदर्शनों का केंद्र) बनाते हैं। अब लोगों को छुट्टी लेकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए। अब यह आरपार की लड़ाई है। प्रधानमंत्री को हमसे मिलना होगा और हमारी मांग को स्वीकार करना होगा। खुर्शीद को त्यागपत्र देना होगा। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अब जनपथ पर राष्ट्रीय अभिलेखागार के सामने बैठे हुए हैं। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के प्रवक्ता ने कहा कि वे अपना धरना तब तक जारी रखेंगे जब तक प्रधानमंत्री उनसे नहीं मिलते या खुर्शीद त्यागपत्र नहीं दे देते। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अध्यक्ष के के दीक्षित ने मांग की कि प्रधानमंत्री खुर्शीद को कैबिनेट से बर्खास्त करें और उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाए। उधर लुई खुर्शीद के अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने खुर्शीद दम्पति की ओर से संचालित जाकिर हुसैन ट्रस्ट की वर्ष 2009..2010 की विकलांग कल्याण परीक्षण रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लुई को गत तीन अक्तूबर को लिखे पत्र में सूचित किया है कि उन्होंने इस संबंध में उनके पत्र को राज्य के विकलांग कल्याण विभाग के मुख्य सचिव को भेज दिया है और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में वहीं से सूचित किया जाएगा। खुर्शीद की पत्नी ने कल आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि आरोपों में कोई दम नहीं है तथा यह झूठे, दुर्भावनापूर्ण और आधारहीन हैं। लुई ने एक बयान में कहा कि उन्होंने स्वयं ही गत 17 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया है ताकि सचाई का खुलासा हो और यह साबित हो कि ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश के किसी सरकारी अधिकारी के जाली हस्ताक्षर नहीं किये हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 04:07 AM
कावेरी विवाद : स्वामी ने तमिलनाडु, कर्नाटक से शांति बनाए रखने को कहा

नई दिल्ली। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि दोनों राज्यों में कावेरी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के चलते कोई हिंसा न होने पाए। स्वामी ने एक बयान में कहा है कि तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों की सरकारों द्वारा लोगों को समझाना चाहिए कि वह भारतीय पहले हैं और उसके बाद तमिल तथा कन्नड़ हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नदियों को जोड़ने का मुद्दा उठाएं क्योंकि भारत में ऐसी कई नदियां है जो पूरी भर जाती हैं और पानी का उपयोग नहीं होता। स्वामी ने कहा कि कावेरी और वैगई जैसी दूसरी नदियां हैं जिनमें हर साल पानी की कमी हो जाती है। इसीलिए एक जल ग्रिड विकसित किया जाना चाहिए जो राज्यों को अतिरिक्त पानी का बंटवारा करे।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 04:45 AM
अपहरण और बलात्कार के आरोपी तीन युवकों को कैद

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे सामूहिक बलात्कार के आरोपी तीन युवकों को 10-10 साल की कैद तथा जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के तकिया गांव में सिराज, शाहिद, ईदू और अकबर नामक युवक एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसे कानपुर ले गये और उसे एक मकान में बंधक बनाकर उससे करीब 20 दिन तक सामूहिक दुराचार करते रहे। बाद में कानपुर के एक मकान में पुलिस की छापामार कार्रवाई में उस लड़की को बरामद किया गया था। इस मामले में सिराज, शाहिद, ईदू और अकबर के खिलाफ अपहरण तथा बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा विचारण के दौरान अकबर की मौत हो गयी थी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आईडी दुबे ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कल सिराज, शाहिद तथा ईदू को दोषी करार देते हुए 10-10 साल की कैद तथा 12-12 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 04:46 AM
नहर में डूबने से हाथी की मौत

बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)। डलमा श्रृंखला से पानी पीने के लिए गये लगभग 120 हाथियों के झुंड में से एक हाथी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले की डीवीसी नहर में आज डूब गया। अनुमंडलीय वन अधिकारी कुणाल डिवेल ने बताया कि सोनामुखी इलाके में धनसिमला के नहर में तीन हाथी गिर गये। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग और वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से तीन में से दो हाथियों को पानी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीसरा डूब गया। हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो अन्य हाथियों का उपचार किया जा रहा है और बाद में उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 04:47 AM
मानहानि मामले में शीला दीक्षित को अदालत में पेश होने का निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में नौ नवम्बर को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आज आदेश दिया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नवजीत बुद्धिराजा ने मुख्यमंत्री के वकील को यह स्पष्ट कर दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर शीला दीक्षित की उपस्थिति सुनिश्चित करें और ऐसा नहीं हुआ तो मानहानि का यह मामला खारिज कर दिया जाएगा। अदालत ने कहा कि वह 30 मई को अपनी गवाही दर्ज होने के बाद से ही पेश नहीं हुई हैं। मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि शिकायतकर्ता गुप्ता के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने के बाद से अदालत में पेश नहीं हुई हैं, इसलिए, उन्हें निर्देश दिया जाता है कि वह व्यक्तिगत रूप से पेश हों, नहीं तो शिकायतकर्ता का मामला खारिज कर दिया जाएगा।’ शीला के वकील महमूद प्राचा ने कहा कि शिकायतकर्ता दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन कर रही हैं कि वैध आधार पर उचित आवेदन दायर किए जाने पर उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘आज हम इसलिए छूट मांग रहे हैं क्योंकि वह जनसेवक के रूप में अपने दायित्व निभाने में व्यस्त हैं ।’ इस तर्क को खारिज करते हुए अदालत ने कहा, ‘वह (शीला) अन्य शिकायतकर्ताओं की ही तरह हैं, जिन्होंने किसी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, इसलिए उन्हें अदालत के समक्ष पेश होने की जरूरत है।’ अदालत ने शीला को नौ नवम्बर को पेश होने का निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘यदि वह नियमित छूट की मांग करती हैं, तो आपको मामले में केवल विलम्ब का सामना करना पड़ेगा।’ विजेन्द्र गुप्ता के वकील अजय वर्मन और अजय दिग्पाल ने व्यक्तिगत पेशी से छूट के शीला दीक्षित के आवेदन का विरोध किया। उनका कहना था कि यह मामला दायर करने के बाद से ही वह छूट की मांग करती आ रही हैं। उन्होंने अपने आवेदन में अपनी अनुपस्थिति का कोई वैध आधार नहीं दिया है। शीला दीक्षित ने गुप्ता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कर आरोप लगाया था कि भाजपा नेता ने 15 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले उनके खिलाफ ‘असभ्य’ भाषा का इस्तेमाल किया। गुप्ता के वकील ने कहा कि इस मामले की सुनवाई की पिछली तारीख पर उन्होंने अदालत के 31 अगस्त के आदेश में सुधार के लिए एक अर्जी दायर की थी। इस अर्जी पर अदालत ने शीला दीक्षित को नोटिस जारी किया था। विजेन्द्र गुप्ता आज अदालत में हाजिर हुए थे।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 05:13 AM
रोवर ने खोजी पृथ्वी की आंतरिक सतह जैसी चट्टान

वाशिंगटन। नासा की ओर से मंगल पर भेजे गए रोवर ने एक ऐसी चट्टान खोजी है, जिसकी संरचना ने वैज्ञानिकों को कुछ आश्चर्य में डाल दिया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इस चट्टान की संरचना पृथ्वी के अंदर पाई जाने वाली दुर्लभ चट्टानों से मिलती-जुलती है। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में कार्यरत और क्यूरोसिटी के सह परीक्षणकर्ता एडवर्ड स्टोल्पर ने बताया कि इस चट्टान की रासायनिक संरचना विचित्र है, लेकिन यह पृथ्वी के ज्वालामुखीय क्षेत्रों में पाए जाने वाली अग्नेय चट्टानों के समान है। स्टोल्पर ने कहा कि मंगल पर मिली इस तरह की सिर्फ एक ही चट्टान से यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या इनके निर्माण की प्रक्रिया भी समान थी? लेकिन इसके मूल के बारे में सोचने की शुरूआत का यह सही स्थान है। पृथ्वी पर ऐसी चट्टानोें का निर्माण पृथ्वी की ऊपरी सतह के नीचे उच्च दाब की मौजूदगी में जलीय मेग्मा के क्रिस्टलीकरण जैसी कई प्रक्रियाओं से होता है। फुटबॉल के आकार की ‘जेक मेटिजेविक’ नामक इस चट्टान की रासायनिक संरचना के अध्ययन के लिए रोवर दल ने दो यंत्रों का इस्तेमाल किया। चट्टान के अध्ययन से कुछ आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए हैं। इससे पता चलता है कि इस अभियान में चट्टानों की संरचना को पता लगाने पर क्यों खास जोर है। स्पेक्ट्रोमीटर के प्रमुख परीक्षणकर्ता रैल्फ जेलर्ट ने कहा कि जेक मंगल पर मौजूद एक विचित्र किस्म की चट्टान है। इसमें फेल्डस्पार खनिज अधिक और मैग्निशियम व लौह कम मात्रा में हैं। रोवर पर लगे एल्फा कण एक्सरे स्पेक्ट्रोमीटर नामक यंत्र द्वारा किसी चट्टान का यह पहला विश्लेषण है। हालांकि रसायन विज्ञान और कैमेरा यंत्र (कैमकैम) द्वारा किया गया यह तीसवां विश्लेषण है। इस दो वर्षीय अभियान के दौरान शोधकर्ता क्यूरोसिटी रोवर के दस यंत्रों की मदद से मंगल की सतह पर सूक्ष्मजीवीय जीवन की मौजूदगी के लिए जरूरी पर्यावरणीय परिस्थितियों का अध्ययन करेंगे।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 05:14 AM
प्रधानमंत्री के आवास की और बढ़ रहे केजरीवाल समर्थकों सहित गिरफ्तार

नई दिल्ली। पुलिस ने अरविंद केजरीवाल तथा कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के आवास की ओर बढ़ने से रोका और हिरासत में ले लिया। यह लोग खुर्शीद द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में उनके इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। केजरीवाल राष्ट्रीय विकलांग पार्टी (आरवीपी) के करीब 70 कार्यकर्ताओं के साथ जनपथ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रेसकोर्स स्थित आवास की ओर बढ़ रहे थे। राजपथ क्रॉसिंग पर पुलिस ने उन्हें रोका। उन लोगों ने वापस लौटने से मना कर दिया और धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। केजरीवाल ने घोषणा की कि उनका दिन भर का प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री उनसे नहीं मिलेंगे या खुर्शीद मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देंगे तब तक वह वहां से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अब इस स्थान को दूसरा तहरीर चौक बनने दें। केजरीवाल की अगुवाई वाले संगठन इंडिया अगेन्स्ट करप्शन का कहना था कि यह तो आरवीपी का एक विरोध कार्यक्रम है और वह लोग सिर्फ अतिथि हैं, लेकिन केजरीवाल के प्रदर्शन के बाद इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने लोगों को, इस प्रदर्शन से जुड़ने की अपील करते हुए एसएमएस भेजने शुरू कर दिए। अगेन्स्ट करप्शन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जनपथ स्थित राष्ट्रीय अभिलेखागार के समीप धरने पर बैठे विकलांग लोगों का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री ने मिलने से मना कर दिया है। जब तक प्रधानमंत्री नहीं मिलेंगे या सलमान खुर्शीद इस्तीफा नहीं देंगे तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 05:17 AM
प्राचीन गुफाएं हैं पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण

नई दिल्ली। पाषाण काल में गुफाएं मानव जाति के लिए शरण लेने या जंगली जानवरों से खुद की रक्षा करने की आवश्यकता थीं, लेकिन आज व्यक्ति रहस्यों का पता लगाने और सैर सपाटे के लिए गुफाओं में जाता है। विश्व की सबसे बड़ी ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने भारत में स्थित ऐसी गुफाओं की सूची जारी की है जहां पर्यटक सबसे अधिक जाते हैं। इस सूची में तीन गुफाएं विश्व धरोहर घोषित की जा चुकी हैं। इनमें औरंगाबाद स्थित अजंता व एलोरा की गुफाएं व भोपाल के नजदीक भीमबेटका स्थित रॉक शेल्टर्स शामिल हैं। ट्रिपएडवाइजर द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इनके अलावा, कर्नाटक के बगलकोट जिले में स्थित बादामी गुफाएं, मुंबई के पास स्थित कन्हेरी की गुफाएं, विशाखापत्तनम स्थित बेरा गुफाएं, भुवनेश्वर स्थित उदयगिरि की गुफाएं, कलपेट्टा स्थित एडक्कल गुफाएं व लोनावाला स्थित कार्ला की गुफाएं सैलानियों की पसंदीदा गुफाएं हैं। ट्रिपएडवाइजर ने कहा कि यद्यपि महाराष्ट्र गुफाओं के मामले में समृद्ध है, भारत में गुफाएं केरल से लेकर ओड़िशा और मध्य प्रदेश से लेकर आंध्र प्रदेश तक में स्थित हैं।

Dark Saint Alaick
13-10-2012, 05:19 AM
उपराष्ट्रपति बहस में जोशीले अंदाज में बोले जो बिडेन

वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी पॉल रेयान के साथ हुई बहस में जोशीला अंदाज अख्तियार किया। हालांकि वह उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार को इस बहस के बाद हुए विभिन्न सर्वेक्षण पोल में नहीं पछाड़ पाए। केंटुकी में 69 वर्षीय बिडेन और 42 वर्षीय रेयान के बीच 90 मिनट तक अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, लीबिया, सीरिया, पश्चिम एशिया, अफगानिस्तान पर विदेश नीति जैसे कई मुद्दों पर जमकर बहस हुई। बहस देख रहे 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि रेयान बहस के विजेता रहे, वहीं बिडेन के समर्थन में 44 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। एक चैनल का कहना है कि इस सर्वेक्षण में पांच प्रतिशत तक की त्रुटि हो सकती है इसलिए दोनों को बराबरी पर माना जा रहा है। सीएनबीसी द्वारा किए गए अन्य सर्वेक्षण में 56 प्रतिशत लोगों ने रेयान को बहस का विजेता बताया, वहीं 36 प्रतिशत लोगों ने बिडेन का साथ दिया। सीबीएस मतदान के अनुसार बिडेन को 50 प्रतिशत मत मिले, वहीं रेयान को 31 प्रतिशत लोगों ने अपना मत दिया। अपने विमान ‘एयरफोर्स वन’ में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस बहस को देखा। बिडेन के प्रदर्शन से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि उनके उप राष्ट्रपति ने इस बहस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ओबामा ने कहा कि मुझे लगता है कि जो बिडेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बहुत मजबूती से अपनी बात रखी। मुझे लगता है कि वह अर्थव्यवस्था की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे उन पर गर्व है। उन्होंने बहस के ठीक बाद बिडेन से बात की। उन्होंने कहा कि इस बहस से डेमोक्रेट नेताओं में नया जोश भरा है। ओबामा के प्रचार अभियान की प्रबंधक जिम मैसिना ने घोषणा की कि उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने बहस जीती। तथ्यों और प्रतिबद्धता से खोखले वादों और चिकनी-चुपड़ी बातों के बीच लड़ाई में यह सामने आ गया कि रोमनी-रेयान की आर्थिक योजनाओं से अमेरिकी मध्यम वर्ग को खतरा है।

Dark Saint Alaick
14-10-2012, 11:07 PM
सरकार नहीं बदलेगी सिलेंडर पर निर्णय

नई दिल्ली। सरकार ने सब्सिडी पर दिये जाने वाले सिलेंडर की संख्या हर साल छह सीमित करने के फैसले को वापस लेने अथवा उसमें कुछ बदलाव करने की संभावनाओं से आज यह कहते हुए इंकार कर दिया कि इससे पूरी सुधार प्रक्रिया पर ही साया पड़ जाएगा। एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने कहा कि नहीं, इसमें (13 सितंबर को लिए गए फैसले में) कोई बदलाव नहीं होगा। यदि इसमें बदलाव किया जाता है तो हाल में सुधारों की दिशा में की गई पहल पर ही साया पड़ जाएगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने इस सवाल पर कहा कि मेरे पास इस मुद्दे पर कहने के लिए नया कुछ नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान एलपीजी के सभी उपभोक्ताओं को तीन सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले छह महीने में आपने चाहे कितने भी सिलेंडर लिए हों, मार्च 2013 तक आपको तीन सिलेंडर सस्ती दर पर दिए जाएंगे। इसमें किसी तरह की संशय नहीं है। सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ती सब्सिडी पर अंकुश लगाने के लिए गत 13 सितंबर को सस्ते रसोई गैस सिलेंडर की संख्या छह पर सीमित करने का फैसला किया। जरूरत होने पर इससे अधिक सिलेंडर की आपूर्ति बाजार भाव पर होगी। इस लिहाज से प्रत्येक परिवार को साल में छह सिलेंडर 410.42 रुपए के दाम पर मिलेंगे, जबकि इससे अधिक सिलेंडर के लिए 895.50 रुपए का भुगतान करना होगा। बिना सब्सिडी वाले बाजार मूल्य पर मिलने वाले सिलेंडर पर कोई रोक नहीं होगी। कृषि मंत्री शरद पवार ने पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सस्ते सिलेडर की आपूर्ति के बारे में सवाल उठाया था। उन्होंने उन हाउसिंग सोसायटी का मुद्दा भी उठाया था जिनमें एकमुश्त गैस आपूर्ति की जाती है। अधिकारी ने कहा आवासीय समितियों को एकमुश्त गैस आपूर्ति के मामले में भी यही तरीका अपनाया जाएगा। मार्च 2013 तक 14.2 किलो के तीन गैस सिलेंडर मात्रा के बराबर ही गैस आपूर्ति की जाएगी और उसके बाद अगले वित्त वर्ष में छह सिलेंडर के बराबर मात्रा में आपूर्ति की जाएगी। तेल विपणन कंपनियों ने अपने उपभोक्ता को जानिए (केवाईसी) के तहत परिवारों में एक से अधिक कनेक्शन की जांच का अभियान भी शुरू किया है। केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए कनेक्शन भी जारी किए जा रहे हैं। इस बीच तेल कंपनियों ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरी प्रणाली को चाक चौबंद कर देंगे और गैस वितरण में आने वाले तमाम खामियों को दूर कर देंगे। मुंबई में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक जार्ज पॉल ने कहा तीन तेल मार्केटिंग कंपनियां अपने 14 करोड़ पंजीकृत ग्राहकों के मामले में पूरी प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि सब्सिडी सिलेंडर की आपूर्ति छह पर सीमित करने के फैसले को प्रणाली में सुनियोजित ढंग से शामिल किया जाएगा और मार्च तक इसकी शुरुआत हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
14-10-2012, 11:09 PM
मारितानिया के राष्ट्रपति पर हमला

नोआकचोट। पश्चिमोत्तर अफ्रीकी देश मारितानिया के राष्ट्रपति मोहम्मद कुल्द अब्देल अजीज पर सेना की एक इकाई ने कल फायरिंग कर दी जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति कल उस समय घायल हो गए, जब सेना की एक इकाई ने उनके काफिले पर दुर्घटनावश फायरिंग कर दी। अजीज ने वर्ष 2008 में सैन्य तख्तापलट के जरिए सत्ता हथियाई थी तथा उसके एक वर्ष बाद हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी। महजौब ने सरकारी टेलीविजन पर बताया कि राष्ट्रपति के काफिले पर दुर्घटनावश फायरिंग हो गई है। उनका काफिला उस समय राजधानी वापस आ रहा था। सेना की इकाई राष्ट्रपति के काफिले को पहचान नहीं सकी, इसलिए भूल से फायरिंग हो गई। इससे पहले एक सुरक्षा सूत्र ने बताया था कि एक मोटरसाइकिल सवार ने राष्ट्रपति पर उस समय फायरिंग कर दी, जब वह राजधानी से करीब 40 किलोमीटर उत्तर तवेला की ओर जा रहे थे। गोली राष्ट्रपति की बांह में लगी। राष्ट्रपति छुट्टियों में अक्सर तवेला जाते हैं।

Dark Saint Alaick
14-10-2012, 11:11 PM
ट्रस्ट में कोष की हेराफेरी के आरोपों पर खुर्शीद ने रखा अपना पक्ष

नई दिल्ली। विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने डॉ. जाकिर हुसैन ट्रस्ट के कोष में 71 लाख रुपए की कथित हेराफेरी के आरोपों को पूरी तरह गलत करार देते हुए चुनौती दी कि इस मामले की जांच कराई जाए। आरोप साबित होने पर वह इस्तीफा दे देंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि वह इस आशय की खबर प्रसारित करने वाले टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। लंदन से स्वदेश लौटने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल द्वारा ट्रस्ट के कोष में हेराफेरी के आरोपों पर खुर्शीद ने कहा कि वह कैग समेत किसी भी सक्षम एजेंसी से मामले की जांच कराने को तैयार हैं। इस मामले की जांच वह मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक से जुड़े मामले की तरह भी कराने को तैयार हैं। विधि मंत्री ने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच हो, आरोप साबित होने पर मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। उन्होंने दावा किया कि अशक्त लोगों के लिए विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से कैम्प आयोजित किए गए थे और इनमें से कुछ कैम्पों में सम्बंधित अधिकारी जे. बी. सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में समाचार पत्रों में प्रकाशित कुछ कैम्पों के चित्र भी प्रदर्शित किए। खुर्शीद ने एक सवाल पर कहा कि यदि कथित स्टिंग आपरेशन प्रसारित करने वाले चैनल का प्रमुख इस्तीफा दे तो वह अपना इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह आरोपों के मद्देनजर इस्तीफा देंगे, उन्होंने कहा कि आरोप मुझसे सम्बंधित ट्रस्ट पर लगाए गए हैं, मेरी पार्टी पर नहीं। मेरी सरकार फैसला करेगी कि मेरे साथ क्या करना है। इस बारे में मैं निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री से मिलूंगा और अपनी बात रखूंगा। खुर्शीद ने कहा कि वह सड़क पर शोर-शराबा कर रहे किसी व्यक्ति के सवालों का जवाब देने नहीं आए हैं, बल्कि इस विषय से जुड़े विभिन्न आयामों पर स्थिति स्पष्ट करने आए हैं। विधि मंत्री ने कहा कि मुख्य मुद्दा पूरी तरह से स्पष्ट है कि इस ट्रस्ट को 71 लाख रुपए दिए गए जिसकी वह अध्यक्षता कर रहे हैं और लुई परियोजना निदेशक हैं तथा इस धनराशि की हेराफेरी के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 71 लाख रुपए उत्तर प्रदेश में अशक्तों के लिए 17 कैम्पों पर खर्च किए जाने थे। उन्होंने प्रदेश में अनेक स्थानों पर कैम्प आयोजित किए, ट्रस्ट को मिली धनराशि खर्च की गई, अशक्तों को उपकरण बांटे गए। इस बारे में खर्च का उपयोगिता प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया गया है। कई सवालों पर विधि मंत्री उत्तेजित भी नजर आए। एक सवाल के जवाब में खुर्शीद ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को कोष के उपयोग से जुड़े दस्तावेज क्यों प्राप्त नहीं हुए, उसके बारे में वह नहीं जानते हैं। अपने आप को कांग्रेस का समर्पित सिपाही बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जांच से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन इस जांच के दायरे में टीवी चैनल को भी लाया जाना चाहिए। कोष में कोई हेराफेरी नहीं की गई और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका प्रमाणपत्र दिया है। इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। खुर्शीद ने कहा कि उन्हें टीवी चैनल के स्टिंग से काफी ठेस पहुंची है।