PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 [85] 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:17 AM
ओवैसी के भाषण को आचार समिति को भेजा जायेगा: आंध्र प्रदेश विधानसभाध्यक्ष

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नादेंदला मनोहर ने कहा कि मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के घृणास्पद बयान को सदन की आचार समिति को भेजा जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘ यह मुद्दा विधयकों के आचार व्यवहार से जुड़ा हुआ है। सदस्यों से उम्मीद की जाती है कि वे संयम, जवाबदेही और मर्यादा के तहत काम करें।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसी कोई घटना सदन के अंदर होती है तब हम इसे आचार समिति को भेजते हैं। चूंकि यह मामला विधानसभा के बाहर के है, इसके लिए कार्यपालिका है, पुलिस इसे देखेगी। लेकिन इस पर कैसे आगे बढा जाए, इस पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या अकबर के भाषण को आचार समिति को सौंपा जायेगा, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे विधानसभा के इतिहास में यह अपने तरह का पहला मौका है। संसद में कई ऐसे मामले हैं। आचार समिति जांच करने के बाद जरूरी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट पेश करेगी।’

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:22 AM
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन जारी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22447&stc=1&d=1357370558

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले महीने हुए सामूहिक बलात्कार में शामिल लोगों को कठोर सजा देने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर कल भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विरोध प्रदर्शन के दौरान कल कुछ लोगों ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए। कुछ लोग हाथों में पोस्टर लेकर अन्य लोगों से देश में सामूहिक बलात्कार के खिलाफ सोशल वेबसाइटों पर साथ आने का आह्वान किया। इस प्रदर्शन में स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:23 AM
वाणिज्य मंत्रालय के तीन अधिकारियों को दो साल की कैद

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने तीन सरकारी अधिकारियों को पंजीयन प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में एक कंसल्टेंट से रिश्वत लेने के आरोप में दो साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली इकाई आपूर्ति एवं निष्पादन महानिदेशालय की पंजीयन शाखा के उप निदेशक मनमोहन दूबे, सेक्शन आफिसर रोशन लाल और सहायक जेएम नय्यर को इस मामले में सजा सुनाई गई। विशेष न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा ने इन तीनों लोगों को कंसल्टेंट अरूण कुमार शर्मा से 12,000 रूपये की रिश्वत लेने के मामले में सजा सुनाई। न्यायाधीश ने प्रत्येक पर 50,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया है। न्यायाधीश ने कहा, ‘मनमोहन दूबे, रोशनलाल और जेएम नय्यर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दो साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई जा रही है।’ हालांकि, निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपील पर जमानत मिल जाने के चलते तीनों अधिकारियों को रिहा कर दिया गया। इससे पहले सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत में दलील दी कि उसने तीनों अधिकारियों को उस वक्त पकड़ा था जब वे 22 जनवरी 2004 को 12,000 की रिश्वत कबूल कर रहे थे।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:24 AM
नाबालिग से दुष्कर्म

नमक्कल (तमिलनाडु)। जिले के नामागिरीपेट में दो लोगों ने 16 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आज बताया कि आरोपी एक जनवरी को सुबह पीड़िता के घर पहुंचे। वे जबरन उसके मुंह को ढककर पास के एक सरकारी स्कूल में ले गये और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि तिरुचिराप्पली में एक कारखाने में काम करने वाली लड़की नया साल मनाने के लिए अपने घर आई थी। उसने यह समझकर दरवाजा खोल दिया कि उसकी बहन बाहर खड़ी है लेकिन आरोपी उसे कथित तौर पर वहां से खींच ले गये। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:24 AM
आकाश में ईंधन भरने वाले विमानों की आपूर्ति का ठेका एयरबस को

नयी दिल्ली। यूरोप की एयरबस कंपनी को भारतीय वायुसेना से आसमान में ही लड़ाकू विमानों में ईंधन भरने की सुविधा वाले छह टेंकर एयरक्राफ्ट की आपूर्ति का करीब 8,000 करोड़ रुपये का आर्डर हाथ लगा है। इन विमानों के मिलने से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर मारक दूरी क्षमता बढाने में मदद मिलेगी। रक्षा सूत्रों ने यहां बताया कि इस मामले में यूरोप की एयरबस ए330 एमआरटीटी एयरक्राफ्ट सौदे के लिये सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी। उसने अपनी नजदीकी प्रतिस्पर्धी कंपनी रुस की ल्युसिन..78 को पीछे छोड़ दिया। कंपनी ने इन विमानों की संचालन लागत के हिसाब बढत पा ली, इसी आधार पर उसे ठेके की पेशकश की गई। रक्षा विभाग की खरीद प्रक्रिया के तहत जो कंपनी सबसे कम दाम की पेशकश करेगी और निविदा से जुड़ी सभी जरुरतों को पूरा करती है उसे ही ठेका दिया जाता है। इन छह विमानों को मौजूदा इतने ही विमानों के बेड़े में शामिल किया जायेगा। इस सुविधा से भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों एसयू-30एमकेआई और मिराज-2000 को ज्यादा दूरी तक उड़ा सकेगी। रक्षा मंत्रालय अब इस यूरोपीय कंपनी से छह विमानों के ठेके को अंतिम रुप देने के लिये व्यावसायिक स्तर की बातचीत शुरु करेगा। ये विमान पश्चिम बंगाल में तैनात किये जायेंगे।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:25 AM
परमाणु उर्जा, जीएम फसलों पर प्रधानमंत्री के बयान की निंदा की ग्रीनपीस ने

नयी दिल्ली। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन ग्रीनपीस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान की आज आलोचना की है कि आनुवांशिक तौर पर संवर्धित (जीएम) खाद्य पदार्थ या परमाणु उर्जा जैसे मुद्दों को आस्था, भावनाओं या डर से नहीं बल्कि ठोस बहस से सुलझाया जा सकता है। ग्रीनपीस इंडिया ने कल कोलकाता में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के सौवें सत्र में दिये गये प्रधानमंत्री के संबोधन के संदर्भ में कहा, ‘प्रधानमंत्री का बयान जीएम विरोधी और परमाणु विरोधी आंदोलन की साख गिराने के प्रयास के तौर पर आया है जो लंबे समय से राष्ट्रीय बहस के लिए कह रहे हैं।’ परमाणु उर्जा के विषय पर एक राष्ट्रीय बहस का आयोजन करने के लिए पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (पीएमएएनई) नामक संगठन की ओर से सरकार को दी गयी चुनौती का उल्लेख करते हुए ग्रीनपीस इंडिया के कार्यकर्ता करुण रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश में इस तरह की बहस करानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सिविल सोसायटी ने फुकुशिमा के हादसे से पहले और बाद में कई बार इस तरह की चर्चाओं के लिए अनुरोध किया है। इस पर विचार करने के बाद प्रधानमंत्री को इस तरह की चर्चा करानी चाहिए और देशभर में इस तरह के खतरनाक, जोखिम भरे तथा महंगे उर्जा विकल्प की भूमिका और इसकी प्रासंगिकता पर परामर्श कराना चाहिए।’ ग्रीनपीस ने भारतीय जैवप्रौद्योगिकी नियामक प्राधिकरण (बीआरएआई) विधेयक को पारित कराने के सरकार के निर्णय की भी आलोचना की। संगठन ने कहा कि विधेयक के माध्यम से सरकार एक केंद्रित, अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और अवैज्ञानिक नियामक प्रणाली लाना चाहती है ताकि जीएम फसलों के लिहाज से मंजूरियों के लिए मानदंड कम हो जाएं। ग्रीनपीस इंडिया से जुड़े राजेश कृष्णन ने कहा कि सरकार बीटी बैगन जैसे मामलों में बीआरएआई पर विधेयक से पूर्व सार्वजनिक चर्चा और बहस के लिए तैयार नहीं है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:28 AM
कांग्रेस नेता ब्रह्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

कोकराझार। महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये असम कांग्रेस के नेता बिक्रम सिंह ब्रह्मा की जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोकराझार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जीतूमोनी बर्मन ने ब्रह्मा की जमानत याचिका खारिज कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ब्रह्मा बकसा जिला समिति के अध्यक्ष और बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के संयोजक हैं। उन पर चिरांग जिले के शांतिपुरा गांव में एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है। इसी बीच ब्रह्मा के पुत्र बुलबुल सिंह ब्रह्मा ने पीड़ित और उसके पति के खिलाफ आपराधिक साजिश और चोरी का मामला दर्ज कराया। ब्रह्मा को पार्टी से निलंबत कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:28 AM
गावस्कर, इमरान ने भारत के खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया

नयी दिल्ली। विश्व क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों सुनील गावस्कर और इमरान खान ने हाल के समय में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया। गावस्कर ने इतना तक कहा कि कुछ खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलने की अहमियत इस लुभावनी टी20 लीग से कम है। इस पूर्व महान बल्लेबाज ने किसी का भी नाम लिए बगैर कुछ भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान पूरी तरह से आईपीएल पर होने के मुद्दे पर सवाल उठाए। गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘2011 विश्व कप के तुरंत बाद जो हुआ अगर आप उसे देखें तो आपको उन खिलाड़ियों का पता चल जाएगा जिन्होंने अपनी जगह को पक्का मान लिया। जिन्होंने खुद को उपलब्ध नहंी रखा और आईपीएल में खेलने को प्राथमिकता दी और फिर सर्जरी के लिए गए।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये वो खिलाड़ी हैं तो भारत के लिए खेलने की जगह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को योगदेन देने पर ध्यान देते हैं। अगर आपको आराम लेना है तो क्लब मैचों से आराम लीजिए।’

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:29 AM
गृहमंत्रालय ने 2508 महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के लिए वित्तमंत्रालय से मंजूरी मांगी

नयी दिल्ली। पुलिस में महिला अधिकारियों की भर्ती को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 2508 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती के वास्ते तत्काल मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। देश के शीर्ष नौकरशाहों एवं राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ दिनभर की बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के 166 थानों में हरेक में दो महिला सब इंसपेक्टर एवं 10 महिला कांस्टेबल तैनात की जाएंगी। शिंदे ने कहा,‘हमने 2508 पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है। इनमें 418 इंसपेक्टर हैं।’ यह कदम दिल्ली में 16 दिसंबर को 23 साल की छात्रा के सामूहिक बलात्कार की घटना की पृष्ठभूमि में उठाया गया है। यह छात्रा 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में मर गयी। महिला कांस्टेबलों एवं अधिकारियों की भर्ती के लिए विशेष अभियान तथा थानों में अधिक महिलाकर्मियों की तैनाती के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा ताकि महिलाओं में विश्वास का माहौल पैदा हो। शिंदे ने कहा, ‘मैंने फाइल पर दस्तखत कर दिया है और उसे वित्त मंत्रालय को भेज दिया है।’ दिल्ली में 166 थाने हैं और 83000 पुलिसकर्मी हैं जिनमें करीब 6000 महिलाएं हैं।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:29 AM
महिला अधिवक्ता से अश्लील बाते करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर। जयपुर के सदर थाना पुलिस ने महिला अधिवक्ता को मोबाइल फोन पर अश्लील बाते करने , प्रेम नहीं करने पर सबक सिखाने की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कल मामला दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार राजधानी की 30 वर्षीया महिला अधिवक्ता ने अदालत में इस्तगासा पेश किया था, अदालत के आदेश पर कल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफतार नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार अज्ञात व्यक्ति महिला अधिवक्ता को पंद्रह बीस दिनों से फोन कर दोस्ती करने, ऐशो आराम करने ओर लखपति बनाने ओैर ऐसा नहीं करने पर सबक सिखाने की धमकी दी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:30 AM
बढ सकते हैं डीजल, केरोसिन, एलपीजी के दाम

नयी दिल्ली। सरकार जल्द ही डीजल, केरोसिन तथा रसोई गैस के दाम बढा सकती है, वहीं दूसरी तरफ सब्सिडी वाले सस्ते सिलेंडरों की संख्या बढाकर नौ करने के प्रस्ताव पर भी अलग से विचार कर सकती है। सरकार प्रत्येक परिवार को सालभर में दिये जाने वाले सस्ते सिलेंडर की संख्या मौजूदा छह से बढाकर नौ कर सकती है। इसके लिये अलग से प्रस्ताव पेश किया जा सकता है इसके साथ ही सरकार विजय केलकर समिति की सिफारिशों पर भी गौर कर सकती है। समिति ने डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के साथ साथ घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढाने की सिफारिश की है। वित्त मंत्रालय ने राजकोषीय मजबूती के बारे में सुझाव देने के लिये केलकर समिति का गठन किया था। समिति ने अपनी सिफारिशों में डीजल के दाम 4 रुपये, केरोसिन के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तथा एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये प्रति सिलेंडर वृद्धि की सिफारिश की है। पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह (डीजल को नियंत्रणमुक्त तथा केरोसिन व रसोई गैस के दाम बढाने के बारे में विजय केलकर समिति की रपट) एक प्रस्ताव है। यह सिर्फ प्रस्ताव के स्तर पर है। मंत्रालय इस रपट पर विचार कर रहा है और अभी इस बारे में कोई भी निर्णय लिया जाना है।’ मंत्री ने हालांकि, कीमतों में शीघ्र बढोतरी का संकेत नहीं दिया लेकिन अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त के साथ बताया कि केलकर समिति की सिफारिशों के आधार पर एक प्रस्ताव शीघ्र ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो दाम बढ सकते हैं। डीजल की कीमत इस समय दिल्ली में 47.15 रपये प्रति लीटर है। इसमें 14 सितंबर को 5.63 रपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। केरोसिन के दाम जून 2011 के बाद से नहीं बढाये गये है और दिल्ली में राशन की दुकानों पर इसकी कीमत फिलहाल 14.79 रपये प्रति लीटर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इस समय डीजल की बिक्री 10.16 रपये प्रति लीटर, केरोसीन 32.17 रपये प्रति लीटर तथा एलपीजी की बिक्री उनके अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम के मुकाबले 490.50 रपये प्रति सिलेंडर के नुकसान पर कर रही हैं। मोइली ने कहा कि सरकार सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की संख्या को मौजूदा छह से नौ प्रति परिवार करने पर विचार कर रही है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:31 AM
फर्जी पासपोर्ट मामले में घोड़ा व्यापारी हसन अली जेल भेजा गया

पटना। पटना की एक स्थानीय अदालत ने दो बार फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने के मामले में पेशी वारंट पर मुंबई के आर्थर जेल से यहां लाये गये पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान को 17 जनवरी तक जेल भेज दिया। पटना से फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने पर कोतवाली थाने में दर्ज मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामाकांत यादव ने पेशी के बाद हसन अली को 17 जनवरी तक बेउर जेल भेज दिया। करोड़ों रुपये के कर चोरी मामले में पुणे से गिरफ्तार हसन अली को आर्थर जेल से सीजेएम के आवास पर पेश किया गया जहां से उसे 17 जनवरी तक बेउर जेल भेज दिया गया। फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले में हसन अली के खिलाफ 2011 में अदालत ने पेशी वारंट जारी किया था। हसन पर पटना से फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। करोड़ों रुपये के कर चोरी के मामले में पुणे का यह व्यवसायी चर्चा में आया था। पटना पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से पटना लेकर आयी है। पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने हसन के खिलाफ भादवि और पासपोर्ट कानून की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:32 AM
सिख गुरु से भू माफिया की तुलना की शिकायत, पुलिस जांच का आदेश

इंदौर। एक स्थानीय मासिक पत्र के आलेख में सिखों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह की एक कुख्यात भू-माफिया से विवादास्पद तुलना के मामले में अदालत ने आज पुलिस को जांच का आदेश दिया। शिकायतकर्ता इंद्रजीत सिंह भाटिया ने संवाददाताओं को बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) आरके राउतकर ने उनकी अर्जी पर राजेंद्र नगर पुलिस थाने के प्रभारी को आदेश दिया कि वह मामले की जांच करें और चार फरवरी तक इसकी रिपोर्ट सौंपें। उन्होंने कहा कि एक मासिक पत्र के पिछले अंक में स्थानीय संगठन ‘गुरुसिंघ सभा’ के गत 23 दिसंबर को हुए चुनाव को लेकर विवादास्पद आलेख छापा गया। भाटिया के मुताबिक इस आलेख में कहा गया, ‘औरंगजेब के जमाने में जब गुरु गोविंद सिंह जंग लड़ते थे तो राजा औरंगजेब उन्हें देशद्रोही ही कहता था और आज जब बॉबी छाबड़ा जंग लड़ रहा है तो उसे भी तथाकथित लोग बदनाम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस आलेख में गुरु गोविंद सिंह के साथ एक भू-माफिया की तुलना से सिखों की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंची।’ भाटिया ने कहा कि बॉबी छाबड़ा पर शहर में करोड़ों रुपये के जमीन घोटालों में शामिल होने का आरोप है और स्थानीय अदालतों में उसके खिलाफ अलग-अलग मुकदमे चल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:32 AM
दुष्कर्म प्रकरण का 95 घंटे में न्यायालय में आरोप पत्र पेश

जयपुर। राजस्थान में सिरोही जिले की अनादरा थाना पुलिस ने महिला अत्याचार (बलात्कार) प्रकरण में मात्र चार दिन में अनुसंधान कर न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत करने का कीर्तिमान बनाया है। पुलिस अधीक्षक (सिरोही) लवली कटियार ने बताया कि 31 दिसम्बर को पीडिता ने थाने पर उपस्थित होकर पर्चा बयान दर्ज कराया कि वह कृष्णगंज बस स्टेण्ड से टेम्पो चालक जगा राम सिरोही छोडने की कह कर बहला फुसला कर ले गया। सुनसान इलाके में ले जाकर डरा धमका कर दुष्कर्म किया और उसके एक हजार रूपये भी छीन कर भाग गया। कटियार ने बताया कि थाना अनादरा ने अभियोग दर्ज कर उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच कर अभियुक्त के विरूद्ध बलात्कार तथा लूट की धाराओं में मात्र 95 घण्टे में संबंधित न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत कर दिया।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:33 AM
कोहली क्रिकेट आफ द ईयर, पाक टीम बनी सर्वश्रेष्ठ

नयी दिल्ली। पिछले साल भारत की तरफ से तीनों प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली को यहां सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर आफ द ईयर चुना गया। इस अवसर पर सुनील गावस्कर, कपिल देव, वसीम अकरम सहित भारत और पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को भी सम्मानित किया गया। पाकिस्तान की टीम को वर्ष 2011-12 के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया। पाकिस्तानी टीम की तरफ से अकरम ने कपिल से यह पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये यह बड़े सम्मान की बात है कि मैं पाकिस्तान की टीम की तरफ से यह पुरस्कार हासिल कर रहा हूं।’ कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और श्रीलंका के कुमार संगकारा भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे। कोहली पुरस्कार हासिल करने के लिये उपस्थित नहीं थे। अकरम ने भारत के इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की जगह कप्तानी का सही दावेदार करार यिा। अकरम ने कहा, ‘वह विशेष खिलाड़ी है। बेहतरीन क्षेत्ररक्षक है और अंडर-19 से कप्तानी के बारे में जानता है। ’ एशियाई ब्रैडमैन के नाम से मशहूर जहीर अब्बास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कपिल देव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। वनडे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और अकरम को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आंका गया। पाकिस्तान के सईद अनवर और भारत के वीरेंद्र सहवाग को पीपुल्स च्वाइस अवार्ड दिया गया। भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को भारत के उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। इन पुरस्कार का चयन गावस्कर की अध्यक्षता वाली समिति ने किया था। गावस्कर, ‘आज का दिन खास है कि क्योंकि पाकिस्तान के हमारे मित्र भी यहां हैं। भारत और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाडियों को एक साथ सम्मानित करना बहुत विशेष है।’ उन्मुक्त ने गावस्कर के हाथों यह पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा, ‘इस पुरस्कार के लिये चुने जाने से मैं बहुत खुश हूं। हमारे लिये विश्व कप की जीत बहुत खास थी। मैंने जिस दिन ट्राफी उठायी थी मैं उसे कभी नहीं भूल पाउंगा।’ गावस्कर ने भी उन्मुक्त की प्रशंसा की और इस युवा बल्लेबाज से उनके नाम का अर्थ भी पूछा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और सोनाली नागरानी ने अपने दिलकश अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:35 AM
किशोरी के साथ बलात्कार, आरोपी फरार

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में थावे स्टेशन के पास ट्रेनों में भीख मांगने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि थावे स्टेशन के पास कल रात 14 वर्षीय एक नाबालिग के साथ कथित बलात्कार के मामले में पीड़िता के बयान पर 18 वर्षीय नीरज कुमार नामक एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वह फरार है। उन्होंने बताया कि किशोरी की सदर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच करायी गयी है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी उसे स्टेशन पर खडी एक पैसेंजर गाडी से उतार कर सुनसान जगह पर ले गया और बलात्कार किया। मामले की छानबीन जारी है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:36 AM
जयपुर में इलाजरत बलात्कार पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजस्थान के सीकर जिले में सामूहिक बलात्कार पीड़ित बच्ची को आर्थिक सहायता सहित इलाज के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। बीते पांच महीनों से जयपुर के जेकलोन अस्पताल में मृत्यु से जूझ रही बिहार की 11 वर्षीय पीड़ित के बारे में नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘लड़की को इलाज के लिए आर्थिक सहायता सहित हर प्रकार की मदद दी जाएगी। मेरा कार्यालय (मुख्यमंत्री कार्यालय) राजस्थान मुख्यमंत्री के कार्यालय से लगातार संपर्क में है।’ उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी जो दिल्ली में सहायक स्थानिक आयुक्त हैं, को जयपुर भेजा गया है। अस्पताल में लडकी के परिजनों को हर संभव मदद के लिए एक अधिकारी स्थायी तौर पर नियुक्त रहेगा और उसके पास एक सहायक भी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की धनराशि की जरूरत पड़ने पर मदद हो सके। नीतीश ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी फोन पर बातचीत की। समझा जाता है कि नीतीश कुमार ने जनरल वार्ड में भर्ती पीड़ित को विशेष वार्ड में रखने के लिए अनुरोध किया है। पीड़ित के पिता बिहार के दरभंगा जिले के निवासी बताये जाते हैं और वे पेशे से मजदूर हैं। लडकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पांच महीने पूर्व सीकर में हुई थी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:36 AM
हिलेरी क्लिंटन के बचपन पर बनेगी फिल्म

वाशिंगटन। राजनीति हस्तियों पर हॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों की सूची में नया नाम जल्दी ही सेवा-निवृत होने वाली अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का है । हॉलीवुड में हिलेरी के बचपन को फोकस करते हुए एक पटकथा लिखी जा रही है । दक्षिण कोरिया के योंग इन किम द्वारा लिखी गई इस पटकथा ‘रोधम’ के स्क्रीनप्ले में हिलेरी को 20 वर्ष उम्र का दिखाया गया है । ‘द पोलिटिको’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में हिलेरी को उस दौर में दिखाया गया है जब वे राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन पर महाभियोग चलाने पर काम कर रही ‘हाउस जूडिशियरी कमेटी’ की सबसे कम उम्र की अटॉर्नी हैं और उस दौरान उनके प्रेमी (वर्तमान में उनके पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) बिल क्लिंटन अर्कान्सास में अपना राजनीति जीवन शुरू करने की कोशिशों में लगे हैं । किम का कहना है, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिलेरी ने महाभियोग चलाने की जिस प्रणाली पर काम किया था उसका उपयोग उनके पति के खिलाफ किया गया ।’ व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविन्स्की के साथ अवैध संबंधों के आरोपों के कारण बिल क्लिंटन पर महाभियोग चला था और उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:21 PM
इस साल अक्टूबर में शुरू किया जाएगा मंगल मिशन

कोलकाता। मंगल ग्रह के वातावरण और वहां जीवन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए इस साल अक्टूबर में मंगल मिशन शुरू किए जाने की संभावना है। भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला में मंगल मिशन के प्रभारी जे एन गोस्वामी ने यहां भारतीय विज्ञान कांग्रेस से इतर बातचीत में कहा कि अक्टूबर के मध्य तक मंगल मिशन शुर किए जाने की उम्मीद है। हम इस दिशा में पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मिशन का खास मकसद मंगल ग्रह के वातावरण का अध्ययन करना होगा। इस मिशन में उन बातों का पता लगाया जाएगा, जिनके बारे में अभी तक किसी अन्य देश ने खोज नहीं की है। इस मिशन के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को पृवी से पांच करोड़ पचास लाख किलोमीटर यात्रा के लिए ऐसे अंतरिक्षयान की जरूरत है। यह यान मंगल की सतह से पांच सौ किलोमीटर की दूरी पर रहकर वहां जीवन के लिए उपयोगी तत्वों का पता लगाएगा। गोस्वामी ने बताया कि इस अंतरिक्ष यान का प्रोटो फ्लाइट माडल बना लिया गया है और फ्लाइट माडल इस साल मार्च तक तैयार कर लिया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतर्गत अहमदाबाद स्थित पीआरएल चेन्नई के समीप श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से इस यान को पीएसएलवी-एक्सएल के जरिए प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है। गोस्वामी ने कहा कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि मिशन की शुरआत निश्चित समय तक हो जाए। यदि हम चूक जाते हैं तो फिर हम 2016 से पहले इसकी शुरुआत नहीं कर पाएंगे।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:38 PM
बलात्कार मामले की जांच सीबी-सीआईडी के हवाले

पुडुचेरी। पुडुचेरी सरकार ने एक नाबालिग लड़की के कथित अपहरण और बलात्कार मामले की जांच सीबी-सीआईडी को सौंपने के आदेश दिए हैं। इस मामले में लड़की के परिचित एक बस कंडक्टर सहित दो लोग आरोपी हैं। जिला कलेक्टर प्रभारी एस सुंदरवाडिवेलू ने कहा कि मामले की जांच स्थानीय पुलिस से सीबी-सीआईडी को स्थानांतरित की जाएगी। मुथू नाम के कंडक्टर और इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे उसके साथी को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 17 वर्षीय एक लड़की ने इन दोनों पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया था। यह घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 वर्षीय एक लड़की के साथ बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के चलते देश में व्याप्त आक्रोश के बीच हुई।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:39 PM
गोवा में छेड़छाड़ रोकने के लिए बसों में सादा वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

पणजी। दिल्ली में बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के मद्देनजर गोवा सरकार ने बसों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात करने का फैसला किया है । संकट में फंसी महिलाओं की मदद के लिए सभी थानों में 24 घंटे काम करने वाली डेस्क भी स्थापित की जाएगी। सुरक्षा समीक्षा समिति ने कल एक बैठक में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के कदम उठाने का फैसला किया । पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘महिलाओं से छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार रोकने के उद्देश्य से पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में बसों में सफर करेंगे।’ गोवा में बड़ी संख्या में निजी बसें चलती हैं। ये आम तौर पर खचाखच भरी होती हैं जिससे महिला यात्रियों को छेड़छाड़ की घटनाओं का सामना करना पड़ता है। सुरक्षा समीक्षा समिति ने इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थानों में एक अलग से डेस्क स्थापित करने का भी फैसला किया। यह डेस्क 24 घंटे काम करेगी और इस पर महिला पुलिस अधिकारी तैनात होंगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य पुलिस ने महिला हेल्पलाइन 1091 भी संचालित की है। इस पर फोन करने पर महिलाओं को पुलिस से तत्काल मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:40 PM
पूर्व दोस्त की ब्लैकमेलिंग से तंग युवती ने आत्महत्या
की, एक महीने बाद थी शादी

कानपुर। नौबस्ता इलाके में एक युवती ने अपने पुराने दोस्त की हरकतों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कथित रूप से फांसी लगा ली। युवती की अगले महीने ही शादी होने वाली थी युवती ने अपने सुसाइड नोट में अपने पुराने दोस्त के ब्लैकमेल करने की बात लिखी है। उसका पुराना दोस्त उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर उसे परेशान करता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि नौबस्ता के आवास विकास टू में रहने वाले नंद किशोर की बेटी की शादी छह फरवरी को होनी थी। कल शाम युवती की मां छत पर थी, इस बीच उसने अपने कमरे मे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की के पिता नंदलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने कुछ महीने पहले एक कंप्यूटर इंस्टीटयूट से कोर्स किया था, वहीं उसकी दोस्ती मनीष नामक लड़के से हुई। मनीष घर भी आता जाता था। इस बीच उनकी लड़की की शादी तय हो गई। मनीष उसके बाद उसे फोन कर धमकी देने लगा। इस काम में मनीष के कुछ दोस्त भी शामिल थे। पुलिस के अनुसार युवती ने अपने सुसाइड नोट में भी लिखा है कि मनीष और उसके तीन अन्य साथी फोन पर धमकी दे रहे है तथा उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की बात कर रहे थे, जिसको लेकर वह काफी मानसिक तनाव में थी। सुसाइड नोट पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मनीष और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मनीष और उसके दोस्त फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:40 PM
युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

सतना। सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम सतना जिले के खजुरी बाजार से वापस लौट रही आदिवासी युवती के साथ नन्दू नामक युवक ने दुष्कर्म किया। और मौका पाते ही वहां से फरार हो गया। बताया गया कि युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। घायल युवती को उपचार के लिए रीवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरूकर दी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:41 PM
बालक का यौन शोषण करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

कोच्चि। केरल के कोच्चि जिले में एक बालक का कथित रूप से शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पारावूर क्षेत्र के इंस्पेक्टर अब्दुल सलीम ने बताया कि पीडित के अभिभावकों की एक शिकायत पर पुलिस ने 12 वर्षीय एक बालक का शारीरिक शोषण करने के आरोप में 42 वर्षीय एक महिला शाहिदा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीन बच्चों की मां आरोपी महिला बालक के पड़ोस में रहती है। यह घटना गत 11 दिसम्बर की है। उस दिन शाहिदा बालक को अपने घर ले गई और बालक को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। इस घटना के बाद बालक इस डर के कारण स्कूल नहीं गया कि यदि वह इस घटना के बारे में अपने दोस्तो को बताएगा, तो वे उसका मजाक उड़ाएंगे। बालक के स्कूल से अनुपस्थित होने की सूचना स्कूल प्रशासन ने उसके अभिभावको को दी। इसके बाद बालक ने इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आज महिला को एक स्थानीय अदालत में पेश करेंगी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:41 PM
जिंदा जलाई गई लड़की की मौत

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सासनीगेट क्षेत्र में 31 दिसम्बर की शाम एक युवक द्वारा घर में घुसकर जिंदा जलाई गई लड़की की उपचार के दौरान कल देर रात अस्पताल मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लौहर्रा गांव निवासी अशोक की 17 साल की पुत्री पर गांव के ही एक युवक अर्जुन ने घर में घुस कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिसे 90 प्रतिशत झुलसी अवस्था में अलीगढ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि छह दिन तक मौत के साथ संघर्ष करते हुए कल रात करीब एक बजे लड़की ने दम तोड दिया। पुलिस आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:42 PM
महिलाओं और पुरूषों की बराबरी समाज के लिए बड़ा खतरा : मौलवी

रियाद। सऊदी अरब में शीर्ष सलाहकार समिति में पहली बार महिलाओ को वोट के अधिकार के साथ सीटें देने की तैयारियों के बीच एक शीर्ष मौलवी ने आदिम युगीन फरमान जारी करते हुए चेताया है कि महिलाओ को पुरूषों के बराबर दर्जा देना समाज के लिए एक बड़ा खतरा होगा। शीर्ष मौलवी मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज अल शेख ने कल जुमे के दिन कहा कि अधिकारियों को इस्लामी कानून 'शरीयत' का पालन करना चाहिए जो किसी संस्था या सार्वजनिक स्थलों पर पुरूषों और महिलाओं को अलग अलग रखा जाना सुनिश्चित करता है। मुल्क की शीर्ष सलाहकार समिति 150 सदस्यीय शौरा परिषद में महिलाओं को वोट के अधिकार के साथ सीटे देने की तैयारियों के बीच मौलवी ने कहा कि महिलाओं को पुरूषो के बराबर खडा कर देना समाज के लिए एक बड़ा खतरा होगा। वर्ष 2006 से महिलाओं को सलाहकार तो नियुक्त किया गया है और इस समय 12 महिला सलाहकार है लेकिन उन्हें एसेंबली में वोट करने का अधिकार नहीं है। सऊदी अरब में महिलाएं पुरूषों की अनुमति के बिना यात्रा.काम और विदेश में पढाई, निकाह और सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकती है। महिलाओं को ऐसा सब करने के लिए अपने पति, भाई, पिता या चाचा की अनुमति लेनी होती है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:42 PM
मां पर अत्याचार की चश्मदीद गवाह बच्ची उपेक्षित

अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पिछले महीने एक महिला के साथ हुई अमानुषिक अत्याचार की घटना के बाद से उसकी आठ वर्ष की छोटी बच्ची अनाथों क तरह जीवन जीने को मजबूर हो गई है। रंगापानी गांव में ।7 दिसंबर को एक महिला के साथ जो कुछ भी हुआ तो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है। इस महिला के पति ने कुछ युवकों को अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए उकसाया। भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र करके पेड़ से बांध दिया था। इस घटना की चश्मदीद थी महिला की आठ वर्षीय बच्ची अंतरा। घटना के बाद पुलिस महिला को सुरक्षा की दृष्टि से किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है और आरोपी पिता जेल में हैं, जिसके बाद से बच्ची की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। घटना से बच्ची पर बहुत बुरा असर पड़ा है। वह न कुछ बोल रही है, न ही खाना खा रही है और न ही सो पा रही है। इस बीच बीसलगए की एक स्थानीय अदालत ने ।। में से नौ मुख्य आरोपियों को ।4 दिनों के लिए जेल भेज दिया है, जबकि दो लापता है। अंतरा ने बताया कि लोगों ने जब मेरी मां पर हमला किया, उस वक्त मेरे पिता घर पर नहीं थे, मैंने पास के पुलिस कैंप पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मेरी मम्मी को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया गया। उधर पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी समीर कार से नौ साल पहले हुई थी। पति और ससुराल वाले लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उसने बताया कि वह लगातार अपने पति के अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठा रही थी, जिसके बाद पति ने उसके खिलाफ घातक षड्यंत्र रचा।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:43 PM
बस चालक ने की महिला यात्री के साथ छेड़छाड़

हावेरी (कर्नाटक)। हावेरी में एक चालक ने आज चलती निजी स्लीपर बस में एक महिला यात्री के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। हावेरी के पुलिस अधीक्षक चेतन सिंह राठौड़ ने आज संवाददाताओं को बताया कि बस चालक शकील को महिला की शिकायत के बाद हिरासत में ले लिया गया। बेंगलूर से बेलगाम जा रही यह बस तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे बांकापुरा इलाके से गुजर रही जब आरोपी चालक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान बस उसका साथी चालक चला रहा था। जब महिला ने शोर मचाया, तब एक बस यात्री ने सह चालक से बस को बांकापुरा पुलिस थाने ले चलने के लिए कहा। राठौड़ ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शकील ने उसके साथ तब छेड़छाड़ की जब वह सो रही थी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:43 PM
दर्ज 27 हजार प्रकरणों में बलात्कारियों को मुख्यमंत्री पहले सजा दिलाएं : अजय सिंह

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बलात्कार के दर्ज प्रकरणों में अपराधियों के खिलाफ वे तत्काल कार्यवाही कर अपनी घोषणानुसार 45 से 60 दिन के अंदर बलात्कारियों को सजा दिलाएं। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री ने 52 नए सत्र न्यायालयों और 86 निचली अदालतें खोलने की जो घोषणा की है उसमें तो वर्षों लगेंगे, लेकिन आज जो मामले दर्ज हैं, सबसे पहले उन पर कार्यवाही जरूरी है। सिंह ने मध्यप्रदेश को पिछले पांच सालों से बलात्कार और महिलाओं के उत्पीड़न और अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों पर प्रताड़ना के मामले में देश में सबसे आगे बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तब भी नहीं जागे लेकिन दिल्ली में हुई ज्यादती के बाद उठे उबाल के बाद मुख्यमंत्री आज अचानक संवेदनशील हो गए हैं, जबकि पिछले पांच सालों में बलात्कार के 27104 प्रकरणों में दोषी बलात्कारी अभी भी घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छेड़छाड़ के 51994 मामले भी दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निश्चित समयावधि में सुनवाई और जांच पूरी करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इन दर्ज प्रकरणों की पूरी जानकारी पुलिस प्रशासन और सरकार के पास है फिर भी कोई कार्रवाई आज तक क्यों नहीं की गई। सिंह ने सवाल किया कि बलात्कार के दोषी, जो सरे आम घूम रहे हैं उनके खिलाफ कब कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा सबसे पहले लंबित मामलों में तत्काल बलात्कारियों को सजा दिलाएं ताकि उससे सबक लेकर नए प्रकरण दर्ज ही न हों। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की लापरवाही और अनदेखी से प्रदेश में आज महिलाओं में भय है। सरकार की लापरवाही के चलते प्रदेश में एक भी बलात्कारी को सजा नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष अब निराश हो चले हैं। लोगों को अब आपकी बातें और घोषणाएं नहीं, ठोस परिणाम चाहिएं। सिंह ने मुख्यमंत्री से पत्र में जवाब मांगा है कि वर्तमान में दर्ज बलात्कार और छेड़छाड़ के प्रकरणों की आपकी घोषणानुसार कब तक दोषियों को सजा मिलेगी। इन प्रकरणों में सुनवाई कब से प्रारंभ होगी और इन मामलों में जानबूझकर देरी करने वाले अधिकारियों की क्या जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:43 PM
पचास हजार रुपए के इनामी माओवादी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

डेहरी-ओन-सोन। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक कट्टर सदस्य और पचास हजार रूपये इनामी पप्पू तिवारी उर्फ सुशील तिवारी ने आज सुबह बिहार के रोहतास जिला पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। मनु महाराज ने बताया कि तिवारी ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले नक्सलियों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर एक देशी राइफल और पांच जिंदा कारतूस के साथ आज आत्मसमर्पण कर दिया। दावथ थाना अंतर्गत योगनी गांव निवासी तिवारी की पुलिस को करीब एक दर्जन विभिन्न नक्सली वारदातों में पूर्व से तलाश थी और उसकी गिरफ्तार के लिए सरकार द्वारा पचास हजार रूपये इनाम की घोषणा की गयी थी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:44 PM
कुडुनकुलम परियोजना के अधिकारी को मिला धमकी भरा पत्र

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)। विवादित कुडुनकुलम परमाणु संयंत्र के इसी महीने चालू होने की उम्मीदों के बीच साइट के निदेशक को मिले धमकी भरे अज्ञात पत्र से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि यह पत्र कल शाम मिला। इसमें निदेशक आर एस सुंदर से कहा गया है कि यदि वह इस संयंत्र को चालू करने की योजना पर आगे बढ़ते हैं तो उन्हें निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तमिल भाषा में लिखे इस पत्र पर ‘कुडुनकुलम मक्कल ननबान’ (कुडुनकुलम के लोगों का मित्र) नाम से हस्ताक्षर है और इसे चेन्नई के अन्ना सलाई से पोस्ट किया गया था। पत्र मिलने के एक दिन बाद परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष रतन कुमार सिन्हा ने कहा, ‘त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था सिर्फ संयंत्र के लिए है, इसके अधिकारियों के लिए नहीं।’ उन्होंने कहा कि इस भारतीय-रूसी परियोजना की पहली 1000 मेगावाट इकाई दो सप्ताह में चालू हो जाएगी। इस संयंत्र के चालू होने की समय सीमा कई बार आगे बढ़ाई गई है। इस पत्र के आधार पर तिरुनेलवेली के पुलिस अधीक्षक विजयेंद्र एस. बिदरी के समक्ष मामला दर्ज कराया गया जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस को मामला दर्ज करने और जांच का आदेश दिया। इस बीच तटरक्षक बल और राज्य समुद्री पुलिस ने संयुक्त रूप से आज कुडुनकुलम तट पर सुरक्षा अभ्यास किया। स्थानीय लोगों और मछुआरों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केएनपीपी (कुडुनकुलम परमाणु संयंत्र) में पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रदर्शनकारियों ने कई बार इस परमाणु संयंत्र की घेराबंदी का भी प्रयास किया था।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 02:44 PM
पन्ना में गिद्ध प्रजाति के प्रवासी पक्षियों का डेरा

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का खूबसूरत जंगल इन दिनों रंग-बिरंगे प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंज रहा है। दुर्लभ कहे जाने वाले गिद्ध प्रजाति के प्रवासी पक्षी भी इस अभय वन के बीच से प्रवाहित होने वाली केन नदी की पहाडियों व ऊंचे वृक्षों पर डेरा डाले हुए है। ठण्ड के इस मौसम में हिमालय की तराई से उडान भरकर यहां पहुंचने वाले वल्चर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने है। उल्लेखनीय है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के 543 वर्ग कि .मी. क्षेत्र में तीन सौ से भी अधिक प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलते है। ठण्ड के मौसम में यहां का जंगल पक्षी दर्शन के लिए किसी से कम नहीं है। इस सीजन में हिमालय प्रजाति के गिद्धों की मौजूदगी वर्ड वाचिंग के शौकीनों को रोमांचित कर रही है। सहायक संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व एम.पी.ताम्रकार ने आज बताया कि ठंड के मौसम में हर साल बडी संख्या में प्रवासी पक्षी यहां आते है और जंगल एवं केन नदी को अपना बसेरा बनाते है। भारत में उपलब्ध 8 गिद्ध प्रजातियों में से 4 प्रजातियां पन्ना टाइगर रिजर्व में है जो गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि ठण्ड का मौसम आने पर हिमालय की तराई में पाये जाने वाले गिद्धों की तीन प्रजातियां भी यहां नजर आती है। टाइगर रिजर्व का जंगल तथा केन नदी की चट्टानों पर सर्द के मौसम में इनका बसेरा रहता है। हिमालयन वल्चरों के लिए यहां के आबोहवा अनुकूल होने तथा पर्याप्त भोजन की उपलब्धता के कारण ठण्ड में प्रतिवर्ष इनका आगमन होता है और गर्मी शुरू होते ही पुन:अपने मूल ठिकाने पर चले जाते है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:00 PM
साफमा सम्मेलन कल से अमृतसर में

अमृतसर। आठवां दक्षिण एशिया फ्री मीडिया एसोशियेशन (साफमा) सम्मेलन कल से यहां शुरू हो रहा है जिसमें क्षेत्र में शांति, खुली सीमा सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। साफमा के महासचिव इम्तियाज आलम ने यहां कहा कि चार दिवसीय इस सम्मेलन में दक्षिण एशिया के कई देशों के पत्रकार भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा क्षेत्र में शांति और सहयोग में मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन का दूसरा हिस्सा सात जनवरी को लाहौर में आयोजित होगा। सम्मेलन के प्रतिभागी दूसरे हिस्से में शामिल होने के लिए सात जनवरी को अटारी-वाघा सीमा पार करेंगे। सम्मेलन में भारत, पाकिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान से करीब 250 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:01 PM
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कनाडा का प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा

टोरंटो। कोच्चि में अगले सप्ताह आयोजित होने वाले 11वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कनाडा के एक वरिष्ठ मंत्री एवं ब्रैम्टन सिटी के मेयर समेत 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगें। कनाडा की ब्रैंम्पटन सिटी को ‘मिनी इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। इंडो-कनाडा चैंबर आॅफ कॉमर्स (आईसीसीसी) के उपाध्यक्ष डी पी जैन ने बताया कि कनाडा के आव्रजन, नागरिकता एवं बहुसंस्कृतिवाद मंत्री जैसन केनी एवं कनाडा के ब्रैम्टन एवं मार्खम शहरों के मेयर पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय दिवस सात से नौ जनवरी के बीच कोच्चि में आयोजित किया जाएगा। इंडो-कनाडा चैंबर आॅफ कॉमर्स इस सम्मेलन का आयोजन भागीदार है, जबकि कनाडा इसका भागीदार देश है। आईसीसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले 2013-व्यापार मिशन में यह अभी तक का सबसे बड़ा सम्मेलन है, जिसमें 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति शामिल हो रहे हैं। आईसीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख नावेल बजाज ने एक बयान में कहा कि हमारा उद्देश्य भारत और कनाडा में छोटे व्यापार को आपस में जोड़ना है। इसके लिए हम अगले दो सप्ताह के दौरान 30 से अधिक संवाद-सत्र, कारोबारी बैठकें, सम्मेलन और कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मिशन में छोटे कारोबारियों, प्रमुख व्यक्तियों, उद्यमियों, पेशेवरों और सामुदायिक नेताओं को शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधि मंडल मुंबई, बेंगलूर, कोच्चि, अहमदाबाद, गांधीनगर, दिल्ली और अमृतसर का दौरा भी करेगा।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:01 PM
भारतीयों के स्वामित्व वाली नाइजीरियाई एयरलाइन ने शुरू कीं उड़ानें

अबूजा। भारतीयों के स्वामित्व वाली एक नाइजीरियाई एयरलाइन ने एक विमान हादसे में 163 लोगों की मौत के सात महीने बाद नाइजीरिया में अपनी घरेलू उड़ानें फिर शुरू कर दी हैं । डना एयर की अबूजा-लागोस उड़ान पिछले साल जून महीने में पश्चिमी अफ्रीकी देश की वाणिज्यिक राजधानी लागोस स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । लागोस में मुरतला मोहम्मद हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान ने सुबह लागोस से नौ बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी, यह अबूजा गया और फिर लौट आया । एयरलाइन के प्रवक्ता टोनी उसिडमेन ने कहा कि जून के हादसे के बाद पहली व्यावसायिक उड़ान में यात्रियों के साथ वह भी बैठे । हादसे के बाद उड्डयन अधिकारियों ने यहां एयरलाइन का लाइसेंस निलंबित कर दिया था, लेकिन कड़ी समीक्षा के बाद सितंबर में इसे बहाल कर दिया गया ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:02 PM
भारतीय आव्रजकों को अमेरिका लाने में ब्राजीलियाई नागरिक ने गुनाह स्वीकार किया

वाशिंगटन। ब्राजील के एक नागरिक ने बिना दस्तावेज वाले भारतीय आव्रजकों को अमेरिका लाने में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है । अमेरिका के संघीय अधिकारियों ने कहा कि ब्राजील के नागरिक अगस्तो अमोरिम (28) ने अन्य सह षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर भारत में ऐसे लोगों को चुना जो 60 हजार अमेरिकी डॉलर तक की राशि देकर अमेरिका आने की इच्छा रखते थे । अमोरिम को 15 साल कैद और पांच लाख अमेरिकी डॉलर के जुर्माने की सजा हो सकती है । उसे तीन अपे्रल को सजा सुनाई जाएगी । अन्य सह षड्यंत्रकारी मारिया एडेला डे लूना और कौशिक जयंतीभाई ठक्कर पहले ही अपना गुनाह कबूल कर चुके हैं । अमोरिम ने अदालत में स्वीकार किया कि जनवरी 2011 से अप्रेल 2012 के बीच उसने सह साजिशकर्ताओं के साथ बिना दस्तावेज वाले आव्रजकों को अमेरिका लाने और इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की साजिश रची थी ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:03 PM
शावेज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम टलने की आशंका

कराकास । वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का 10 जनवरी का निर्धारित शपथ ग्रहण कार्यक्रम उनकी अस्वस्थतता के कारण टल सकता है। शावेज कैंसर सर्जरी के बाद अब सांस लेने में गंभीर परेशानियों से जूझ रहे हैं। उपराष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि बीमारी के कारण अगर वह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने लायक नहीं हो पाते तो इसे टाला जा सकता है। गौरतलब है कि वेनेजुएला के संविधान में प्रावधान है कि अगर चुना गया राष्ट्रपति अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शरीक नहीं होता है तो 30 दिनों में नए चुनाव कराने अनिवार्य हैं। उन्होंने संवैधानिक प्रावधानों वाले वक्तव्य को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए कहा कि उनका अगला कार्यकाल 2013-2019 दस जनवरी से शुरू होना है और चूंकि वह दोबारा चुने गए हैं इसलिए वह अपनी जिम्मेदारियां लगातार निभाते रहेंगे। अगर देश का सर्वोच्च न्यायालय उनसे सलाह करके शपथ ग्रहण की अगली तिथि निर्धारित करता है तो शपथ ग्रहण में कोई दिक्कत नहीं है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:04 PM
दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेता हैं पुतिन-यूएस मैगजीन

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक राजनीतिज्ञ, व्यवसायी और सामाजिक हस्ती के रूप में दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं। तास समाचार एजेंसी ने आज कहा कि ‘यूएस फ्रोन पॉलिसी मैगजीन’ के जारी संस्करण में पुतिन को दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया है। मैगजीन के ताजा संस्करण में उन लोगों की सूची जारी की गई है जिनकी वर्तमान परिस्थिति में दुनिया के विकास में अहम भूमिका रही है। मैगजीन में रूस के राष्ट्रपति को अभी तक दुनिया के सबसे प्रभावशाली राजनीतिज्ञों की रेटिंग में दूसरे स्थान, यूएस फ्डेरल रिजर्व चेयरमैन बेन बरेनानके को तीसरे, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को चौथे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पांचवें स्थान पर रखा गया है। हालांकि दुनिया में चल रही राजनीतिक समस्याओं और आर्थिक तंगी से जूझने में किसी भी नेता के असफल रहने की स्थिति में मैगजीन ने इस बार पहला स्थान खाली छोड़ने का निर्णय करते हुए शीर्ष स्थान किसी को नहीं दिया है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:06 PM
एमी बेरा अमेरिकी कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण समितियों में नियुक्त

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि सभा के सदस्य भारतीय अमेरिकी नागरिक डॉक्टर एमी बेरा को अमेरिकी कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण समितियों में नियुक्त किया गया है । इससे अमेरिका की विदेश एवं विज्ञान नीति को आकार देने के काम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बेरा ने एक बयान में कहा कि वैश्विक परिदृश्य में बढ़ती जटिलताओं के बीच अन्य देशों के साथ संबंधों का यहां सीधा असर पड़ता है और हमें 21वीं सदी में अपनी विदेश नीति को निर्देशित करने के लिए रणनीतिक सोच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह सदन की विदेश मामलों की समिति में अपनी नियुक्ति से गौरवान्वित महसूस करते हैं । बेरा (47) 1950 में दिलीप सिंह सौंध और 2005 में बॉबी जिन्दल के निर्वाचन के बाद ऐसे तीसरे भारतीय अमेरिकी हैं जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं। गुरु वार को प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बेरा ने कहा कि विज्ञान, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपनी नई भूमिका के जरिए मैं नए उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए काम करूंगा जो सातवें जिले (कैलिफोर्निया के) तक अच्छी नौकरियां ला सकें। डॉ. बेरा 113वीं कांग्रेस में एकमात्र भारतीय अमेरिकी हैं । वह इस समुदाय से निर्वाचित होने वाले तीसरे सांसद हैं । स्कारमेंटो काउंटी का प्रतिनिधित्व कर रहे बेरा ने कहा कि क्षेत्र और देश के सामने बहुत सी चुनौतियों के समाधान के लिए कड़ी मेहनत अब शुरू हो गई है। बेरा ने कहा कि मैं मध्यम वर्ग के लिए काम करने वाली अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण की खातिर दोनों दलों के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उनके माता पिता 1950 में भारत (गुजरात) से बेहतर जिन्दगी के सपने के साथ यहां आए थे। उन्होंने कहा कि वह यह सोचकर बड़े हुए कि अमेरिका अवसरों की भूमि है, जहां आप कड़ी मेहनत करेंगे तो आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। बेरा ने कहा कि गुरु वार को मेरे पिता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद लोगों में शामिल थे। मेरे परिवार की कहानी कोई अनोखी नहीं है, यह अमेरिकी सपने की कहानी है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:08 PM
ओबामा ने आधिकारिक रूप से जीता राष्ट्रपति चुनाव

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नवम्बर में हुए चुनाव में बराक ओबामा को आज आधिकारिक रूप से विजेता घोषित किया गया । कांग्रेस के संयुक्त सत्र में इलेक्टोरल कॉलेज के मतों का मिलान और प्रमाणीकरण किया गया । ओबामा और उपराष्ट्रपति जो. बाइडेन को जहां 332 इलेक्टोरल कॉलेज मत मिले, वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी और उनके सहयोगी पॉल रेयान को 206 मत मिले । यह राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया का औपचारिक समापन था । छह नवम्बर के चुनाव के बाद इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों ने दिसंबर में अपने-अपने राज्यों में बैठक की और अपने उम्मीदवार के लिए मतदान किया तथा परिणाम अमेरिकी कांग्रेस को भेजे । यह सिर्फ औपचारिकता थी, इसलिए संयुक्त सत्र के दौरान ज्यादातर सदस्य उपस्थित नहीं थे ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:09 PM
ओबामा के लिए होंगे दो शपथ ग्रहण समारोह

वाशिंगटन। गत वर्ष नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दूसरे कार्यकाल के लिए दो शपथ ग्रहण समारोहों में पद की शपथ लेंगे। प्रेसिडेंशियल इनआग्यूरेशन कमिटी (पीआईसी) ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स इस साल 20 और 21 जनवरी को ओबामा को दो अलग अलग समारोहों में शपथ दिलाएंगे। ऐतिहासिक रूप से शपथ ग्रहण समारोह रविवार के दिन नहीं होते क्योंकि इस दिन अदालत और दूसरे सरकारी संस्थान बंद रहते हैं। पीआईसी ने कल बताया कि इस वजह से इस साल अमेरिकी संविधान के अनुरूप ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बाइडेन को रविवार को आधिकारिक रूप से शपथ दिलायी जाएगी। इसके अगले दिन यानि सोमवार, 21 जनवरी को, यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल में दूसरा शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें आम जनता शामिल हो सकेगी। ओबामा ने कहा कि शपथ ग्रहण के मंच पर दोबारा खड़ा होना और इस महत्वपूर्ण अमेरिकी परंपरा का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। ओबामा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह न केवल राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से जुड़ा जश्न है बल्कि यह अमेरिकी जनता की ताकत और दृढ संकल्प का भी प्रतीक है। रॉबर्ट्स जहां ओबामा को शपथ दिलाएंगे, वहीं अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की एसोसियेट जस्टिस सोनिया सोतोमायर जो बाइडेन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी। सोतोमायर शपथ दिलाने वाली चौथी महिला न्यायाधीश होंगी। बाइडेन ने कहा कि एसोसियेट जस्टिस सोनिया सोतामायर द्वारा शपथ दिलाया जाना अद्भुत सम्मान की बात है। ज्वाइंट कांग्रेशनल कमेटी आॅन इनॉगरेशन सेरेमनीज (जेसीसीआईसी) के अनुसार अमेरिकी इतिहास में यह सातवां ऐसा मौका होगा जब संविधान द्वारा अनिवार्य शपथ ग्रहण का दिन रविवार को पड़ा है। अंतिम बार राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1985 में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए रविवार के दिन शपथ ली थी। जब भी ऐसा होता है, सार्वजनिक शपथ ग्रहण समारोह इसके अगले दिन यानी सोमवार को आयोजित किए जाते हैं। इक्कीस जनवरी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर की जयंती है। इस वजह से यह सरकारी अवकाश का दिन है। ऐसा दूसरी बार है जब सरकारी छुट्टी के दिन राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पूर्व पहली बार 1997 में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह सरकारी छुट्टी के दिन हुआ था।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:20 PM
बीपीओ में काम करने वाली महिला कर्मचारी की नोएडा में हत्या

नोएडा। कॉल सेंटर में काम करने वाली एक 21 वर्षीय लड़की आज अपने घर के पास सेक्टर 63 में मृत पाई गई। कॉल सेंटर से वापस लौटने के समय पिछली शाम से ही वह लापता थी। पुलिस को हत्या की गई इस लड़की के साथ बलात्कार किए जाने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित यहां के छोटपुर कॉलोनी की रहने वाली थी और वह दिल्ली की सीमा से सटे नोयडा के सेक्टर 65 में एक बीपीओ में काम करती थी। अपनी चार महिला सहकर्मियों के साथ वह रात नौ बजे कार्यालय से घर के लिए चली थी। छोटपुर कॉलोनी के बाहर ही उसकी महिला साथी उससे अलग हो गईं और फिर वह आगे अपने घर की ओर मुड़ गई लेकिन वह घर नहीं पहुंची थी। परिवार के सदस्यों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। आज सुबह पुश्ता क्षेत्र में इस लड़की का शव प्राप्त हुआ और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पीड़ित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह पता चल पाएगा कि लड़की का बलात्कार हुआ है या नहीं।’

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:20 PM
महिला पुलिस का दावा, युवती ने बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी

मोगा (पंजाब)। पुलिस ने यहां दावा किया कि एक महिला ने अपने किराएदार कबड्डी के एक खिलाड़ी के खिलाफ बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि इस महिला के खिलाड़ी से प्रेम संबंध थे, लेकिन उसके दूसरी महिला से शादी कर लेने से वह महिला नाराज थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह गे्रवाल ने कल यहां बताया कि गत एक जनवरी को 22 वर्षीय युवती ने अपने किराएदार हरपाल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पिछले आठ महीने से उससे बलात्कार कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी। जांच में पाया गया कि आरोपी ने महिला से कभी बलात्कार नहीं किया था और दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध थे। ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस ने झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला के खिलाफ भादंसं की धारा 182 के तहत मामला दर्ज करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि महिला ने इसलिए शिकायत दर्ज कराई क्योंकि आरोपी ने दूसरी महिला से शादी कर ली है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:20 PM
नेताओं के लिए समाज सेवा राजनीति की पहली सीढ़ी : गडकरी

मुम्बई। समाज सेवा को राजनीति में प्रवेश की पहली सीढी के तौर पर लेने की हिमायत करते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि समाज सेवा करने से राजनीतिक कार्यकर्ताओं को अच्छा नेता बनने में मदद मिलती है। गडकरी यहां वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया द्वारा शुरू किए गए ‘मोतियाबिन्द मुक्त अभियान’ के उद्घाटन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा, ‘सामाजिक कार्य और राजनीति साथ साथ चलते हैं। यदि आप खुद को समाज सेवा में शामिल करते हो तो इससे आपको आपके राजनीतिक करियर में भी लाभ मिलेगा।’ इस अवसर पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष विनोद तावड़े भी मौजूद थे । बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए नीति की घोषणा करनी चाहिए कि सेज डेवलेपर्स के लिए किसानों से ली गई भूमि सेज के नहीं आने पर वापस कर दी जानी चाहिए । तावड़े ने कहा, ‘सेज के गैर अधिसूचित होने के बाद यदि किसान अपनी जमीन वापस लेना चाहते हैं तो भाजपा वित्तीय रूप से उनकी मदद करेगी ।’

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 03:21 PM
चैनल के खिलाफ कार्रवाई अस्वीकार्य : भाजपा

नई दिल्ली। पिछले महीने दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के मित्र और चश्मदीद गवाह से बातचीत को प्रसारित करने वाले समाचार चैनल के विरूद्ध मामला दर्ज करने की चेतावनी की भाजपा ने आज भर्तसना करते हुए इसे प्रेस की आजादी पर प्रहार बताया है। पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि संबंधित चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करने की दिल्ली पुलिस की घोषणा ‘एक ऐसा आचरण है, जिसे किसी तरह भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह अस्वीकार्य आचरण होने के साथ ही प्रेस की आजादी पर भी हमला है।’ पीड़ित लड़की और उसके मित्र को अस्पताल पंहुचाने में बेवजह की देरी करने के लिए उन्होंने पुलिस की आलोचना की। प्रसाद ने कहा, ‘वीभत्स घटना के बाद दोनोें अर्ध-नग्न अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे और पीसीआर वाहनों के पुलिस कर्मी 25 मिनट तक आपस में यही तकरार करते रहे कि यह मामला किसके इलाके में आता है और कौन सी पीसीआर वैन पीड़ितों को अस्पताल ले जाएगी।’ भाजपा के निलंबित सदस्य और सांसद राम जेठमलानी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार की इसलिए आलोचना की कि उन्होंने पीड़ितों के साथ पुलिस के इस व्यवहार की जांच नहीं करवाई और अस्पताल पंहुचाने में हुए विलंब की जवाबदेही तय नहीं की। उन्होंने कहा कि यह खेद की बात है कि पीड़ित लडकी के मित्र के बताए जाने पर पुलिस के इस आचरण पर से पर्दा हटा है जबकि हमें मालूम होना चाहिए था कि क्या हुआ, पुलिस आयुक्त क्या कर रहे थे, वह प्रदर्शनकारियों पर प्रहार कर रहे थे और जो किया जाना चाहिए था, उन्होंने वह नहीं किया।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 04:22 PM
बदला फलस्तीन का नाम

गाजा पट्टी। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने एक आदेश जारी करके फलस्तीन का नाम अब आधिकारिक रूप से ‘स्टेट आफ फलस्तीन’ कर दिया है। महमूद ने गत शुक्रवार को इस सम्बंध में आदेश जारी किया। अब फलस्तीन के सभी मुहरों, हस्ताक्षरों और आधिकारिक लेटरहेड पर नए नाम ‘स्टेट आफ फलस्तीन’का ही इस्तेमाल किया जाएगा। फलस्तीन में संयुक्त राष्ट्र अभियान के प्रमुख रियाद मसूद ने गत वर्ष 12 दिसंबर को नाम परिवर्तित करने का आग्रह किया था। संयुक्त राष्ट्र के हेड आफ प्रोटोकाल इयोशियोल यून ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब संयुक्त राष्ट्र सचिवालय फलस्तीन से सम्बंधित सभी दस्तावेजों में नए नाम का इस्तेमाल करेगा।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:21 PM
पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के आवास पर नाटकीय घटनाक्रम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22449&stc=1&d=1357410010

(चित्र में देखिए, वह अफसर जिन्हें पूर्व सेना प्रमुख के घर रोका गया।)
नई दिल्ली। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के आवास पर आज यहां उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब एक मेजर उनके आवास पर सेना के टेलीफोन एक्सचेंज को कथित तौर पर हटाने गए, लेकिन उनके परिवार ने अपने आवास में इसे जासूसी यंत्र लगाने की कोशिश बताया। सिग्नल्स रेजीमेंट के मेजर को पूर्व सेना प्रमुख के परिवार के सदस्यों ने ‘बंधक’ बना लिया। उन्होंने दोपहर करीब दो बजे दिल्ली छावनी में मंदिर मार्ग स्थित आवास पर मीडिया को बुलाया। परिवार के सदस्यों ने जनरल सिंह की जेड प्लस सुरक्षा हटाये जाने से इस मामले को जोड़ दिया। पूर्व सेना प्रमुख की उम्र को लेकर पैदा हुए विवाद के चलते साल भर से अधिक समय से मंत्रालय के साथ उनका गतिरोध कायम है। जनरल सिंह के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रथम सिग्नल्स रेजीमेंट के मेजर आर विक्रम उनके आवास में बगैर इजाजत के प्रवेश कर गए और उन्होंने उनके टेलीफोन से छेड़छाड़ की कोशिश की। जनरल सिंह के वकील विश्वजीत सिंह ने बताया, हमने उन्हें (मेजर को) आवास में पाया। वे (टीम) वहां मौजूदगी की कोई उचित वजह नहीं बता सके। उनके पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे। हमने उन्हें बंधक बना लिया। उन्होंने अपनी पहचान प्रथम सिग्नल्स रेजीमेंट के मेजर आर विक्रम के रूप में जाहिर की। उन्होंने दावा किया, ‘सेना के मेजर और उनकी टीम के पास कुछ कार्ड थे।’ उन्होंने कहा, ‘हाल ही में उन्होंने सुरक्षा वापस ले ली थी और अब यह सब कुछ हुआ।’ सेना सूत्रों ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी के तहत दिये गए पूर्व सेना प्रमुख के आवास से एक्सचेंज हटाया जा रहा है। सेना ने जासूसी की कोशिश के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि टीम वहां सेना के टेलीफोन एक्सचेंज को हटाने गई थी और संवादहीनता के चलते ये हालात पैदा हुए। सेना ने एक बयान में कहा कि एक सिग्नल्स रेजीमेंट पार्टी सेना के एक्सचेंज और लाइन को हटाने के लिए मंदिर मार्ग स्थित उनके आवास पर गई। पूर्व सेना प्रमुख ने पूर्व नोटिस के बगैर एक्सचेंज हटाये जाने पर आपत्ति जताई। बहरहाल, टीम एक्सचेंज हटाये बगैर लौट गई। सेना के प्रवक्ता कर्नल जे दहिया ने कहा, ‘सेना की टीम वहां टेलीफोन एक्सचेंज हटाने गई थी लेकिन बगैर पूर्व सूचना के गई थी इसलिए यह सब हुआ।’

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:33 PM
विवेकानंद के विचारों को अमेरिका में प्रसारित करेंगे उनके अनुयायी

वाशिंगटन। विदेश में हिंदू धर्म के बारे में चेतना जगाने वाले पहले भारतीय बनने के एक सदी बाद अमेरिका में स्वामी विवेकानंद के अनुयायी उनके विचारों को यहां प्रसारित करने के लिए ‘चक्रीय शो’ का आयोजन कर रहे हैं । भारतीय धर्मगुरू की 150वीं जयंती के अवसर पर हिंदू स्वयंसेवक संघ ने अन्य कार्यक्रमों की भी घोषणा की । अमेरिका और पश्चिम में हिंदू धर्म और संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले विवेकानंद पहले भारतीय थे । कार्यक्रमों में स्वामी विवेकानंद और स्वामी कृष्णा की कहानियों पर आधारित राष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘धर्मा बी’, युवाओं के लिए सेवा कार्यक्रम और विश्वविद्यालयों में हिंदू धर्म पर व्याख्यान श्रृंखला शामिल है ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:37 PM
संगमा ने बनाई नेशनल पीपुल्स पार्टी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22450&stc=1&d=1357411032

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग होने वाले पी. ए. संगमा ने शनिवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का गठन किया और उसके तुरंत बाद इस दल के भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने की घोषणा की। पिछले साल राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ते हुए राकांपा से अलग हुए संगमा ने राष्ट्रीय स्तर पर एनपीपी को आरंभ करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह पार्टी मणिपुर में राज्य स्तर पर मान्यताप्राप्त पार्टी पहले से ही है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगमा ने अभी भी राकांपा की सांसद बनी हुई अपनी बेटी अगाथा के बारे में कहा कि वह तकनीकी कारणों से राकांपा में ही रहेंगी और विश्वास जताया कि वह अगला चुनाव एनपीपी के उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगी। पार्टी के विरोध के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव में अपने पिता का प्रचार करने के लिए अगाथा को राकांपा के निर्देश पर केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। संगमा ने बताया कि उनकी पार्टी का राष्ट्रीय चुनाव चिह्न किताब होगा, क्योंकि हम मानते हैं कि केवल शिक्षा और साक्षरता ही कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण कर सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही होने जा रहे मेघालय विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। 33 उम्मीदवारों के नाम पहले ही तय हो चुके हैं। उनके अनुसार एनपीपी देश के आदिवासी बहुल आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी बंगाल और पूर्वोत्तर जैसे राज्यों में खास ध्यान देगी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:45 PM
विनोद मेहता को लोकमान्य तिलक पत्रकारिता पुरस्कार

पुणे। वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता को एक कार्यक्रम में यहां लोकमान्य तिलक पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ‘आउटलुक’ समूह के अध्यक्ष मेहता को शुक्रवार रात लोकमान्य तिलक के प्रपौत्र और ‘केसरी’ दैनिक के संपादक दीपक तिलक ने केसरी-महारत्ता ट्रस्ट द्वारा स्थापित लोकमान्य तिलक पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया। तिलक ने एक शताब्दी से भी ज्यादा समय पहले ब्रिटिश शासन के खिलाफ लोगों को लामबंद करने के लिए ‘केसरी’ समाचार पत्र की शुरूआत की थी। सम्मानित किए जाने के बाद मेहता ने कहा कि मीडिया विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही है और इसके सामने मुद्रित शब्दों में जनता का विश्वास बरकरार रखने की चुनौती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि लोकमान्य तिलक की तरह की पत्रकारिता को आत्मसात करने से मीडिया को दोबारा विश्वसीय बनने में और समाज में अपना निडर एवं सैद्धांतिक चरित्र बहाल करने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:47 PM
बांग्ला फिल्मों के अभिनेता बंदोपाध्याय का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22451&stc=1&d=1357411660

कोलकाता। वयोवृद्ध फिल्म अभिनेता हाराधन बंदोपाध्याय का शनिवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बंदोपाध्याय अस्वस्थ थे और लगभग 15 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं। बंदोपाध्याय ने सत्यजीत राय और मृणाल सेन जैसे जाने-माने फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया था। उन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अनुराग बसु की फिल्म बर्फी में भी अभिनय किया था। इसके अलावा हिन्दी फिल्म परिणीता में भी उन्होंने काम किया था। उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार ने बांग्ला विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:53 PM
महाकुम्भ में विदेशी हिन्दू

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22452&stc=1&d=1357411993

इलाहाबाद। यहां स्थित संगम पर शनिवार को उस समय भारी भीड़ जुट गई जब विदेशी हिन्दुओं का एक समूह महाकुम्भ में हिस्सा लेने पहुंचा। ये विदेशी हिन्दू अखाड़ा परम्परा के तहत निकलने वाले पेशवाज़ में हिस्सा ले रहे थे।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:54 PM
पाकिस्तान को अपनी सैन्य नीति पुन: परिभाषित करने की जरूरत : प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने आगाह किया है कि ‘विनाशकारी ताकतें’ व्यवस्था को पटरी से उतारना चाहती हैं और पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी सैन्य नीति को समग्र रूप से पुन: परिभाषित करने की जरूरत है। अशरफ ने कहा कि हमें एक ऐसी नीति पर काम करने की आवश्यकता है जो समग्र रूप से (आतंकवाद से) निपट सके। हमें इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपने सैन्य सिद्धांत को पुन: परिभाषित करने और इसका फिर से खाका तैयार करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कल नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में कहा कि विनाशकारी ताकतें अफरातफरी, अनिश्चितता और अस्थिरता का माहौल पैदा करना चाहती हैं । इस तरह की सभी ताकतों से लड़े जाने की जरूरत है, जो व्यवस्था को पटरी से उतारना चाहती हैं। अशरफ की टिप्पणी हाल में तालिबान की ओर से हमलों में बढ़ोतरी और इन खबरों के मद्देनजर आई है कि पाकिस्तानी सेना ने अपनी नीति में बड़ा फेरबदल करते हुए देश के आतंकी समूहों और अंदरूनी खतरों को सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा को सरकार से इतर तत्वों से खतरा है जो ‘अपना एजेंडा थोपने के लिए देश के प्रतीकों और प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं।’ यह एक ऐसा दुश्मन है ‘जो अनाम और अज्ञात’ है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:56 PM
...सांसें उखड़ती रहीं और लोग देखते रहे
समय पर मदद मिलती तो बच सकती थी लड़की

बलिया। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड का शिकार हुई 23 वर्षीय लड़की के भाई ने कहा है कि यदि उसकी बहन को अस्पताल पहुंचाए जाने में विलम्ब नहीं होता तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि आते-जाते लोगों ने संवेदना नहीं दिखाई और उनकी कोई सहायता नहीं की। मेडवार कला गांव में लड़की के भाई ने कहा कि मेरी बहन ने मुझे बताया था कि बस से सड़क पर फेंकने के बाद उसने उधर से गुजरने वाले लोगों से मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की। उसे सहायता तब मिली जब हाईवे गश्ती पुलिस वाहन ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया और उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इस बीच दो घंटे गुजर गए और उसके शरीर से काफी रक्त बह गया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई। लड़की के भाई ने उसके साथ हुई वारदात के बाद चले जनआंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि अब जिस तरह की संवेदना दिखाई पड़ रही है, लोगों को उसी तरह अपने व्यवहार और सोच में भी बदलाव लाना होगा, ताकि कोई आदमी समय से सहायता के अभाव में न मर जाए। उन्होंने नई दिल्ली में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत में दुष्कर्म के मामले में मृत्यु दंड की सजा दिए जाने पर आम सहमति नहीं बन पाने पर अफसोस व्यक्त किया, मगर साथ ही यह भरोसा भी जताया कि दिल्ली पुलिस ने उसकी बहन के साथ कांड करने वाले दरिंदो के विरुद्ध जैसा आरोप पत्र दाखिल किया है, उससे उन्हें फांसी की सजा निश्चित है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन को फिल्में देखने का शौक था और वह आमिर खान की फैन थी तथा परिवार के लोगों के साथ उसने जो अंतिम फिल्म देखी थी वह ‘तलाश’ थी। इस बीच, सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत एवं अन्य नेताओं द्वारा लड़कियों के पहनावे आदि के बारे में जारी बयानों पर नाराजगी जतायी है। लड़की के भाई ने अपने गांव में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘जिस दिन मेरी बहन के साथ वह जघन्य घटना हुई उसने घुटनों तक ढकने वाला ओवर कोट पहन रखा था। फिर उसके साथ ऐसी घटना क्यों हुई? दरअसल, इस तरह के गैर जरूरी बयान अपराधियों का मनोबल बढाते हैं।’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इन नेताओं की मानसिकता भी उन्हीं पुलिसकर्मियों जैसी है जो बलात्कार आदि के मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचने पर पीड़ितों को अनावश्यक सवाल जवाब करके परेशान करते हैं।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:58 PM
सामूहिक बलात्कार : जी संपादक जांच की वीडियो रिकार्डिग के लिए अदालत गए

नई दिल्ली। दिल्ली में 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के मित्र के साक्षात्कार को चैनल पर प्रसारित के बाद जांच में शामिल होने के लिए पुलिस की नोटिस का सामना करने वाले जी न्यूज संपादक सुधीर चौधरी ने आज दिल्ली उच्च न्यायालस का दरवाजा खटखटाते हुए यह आग्रह किया कि पुलिस के समक्ष उनके बयान की वीडियो रिकाडि’ग की जाए। अदालत ने अपने आदेश में इस बारे में कुछ नहीं कहा कि वीडियोग्राफी की जायेगी या नहीं। अदालत ने दिल्ली पुलिस से कानून के अनुरूप कदम उठाने को कहा। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल ने अपने आदेश में कहा, ‘मैंने आरोपी के वकील की दलीलें सुनी। वसंत बिहार पुलिस थाने के एसएचओ को कानून के तहत कदम उठाने का निर्देश दिया जाता है।’ जी न्यूज के संपादक की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि उनसे जांच में शामिल होने को कहा गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चौधरी के वकील विजय अग्रवाल ने अदालत के समक्ष कहा, ‘याचिकाकर्ता को वसंत विहार पुलिस थाने से जांच में शामिल होने का नोटिस मिला है । यह अर्ज किया जाता है कि उनके बयान की सीआरपीसी की धारा 161 (3) के तहत आडियो वीडियो माध्यम से रिकार्ड किया जाना चाहिए।’ चौधरी के वकील ने कहा कि पीड़िता के मित्र ने साक्षात्कार में पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रूख उजागर करता है, इसलिए वही पुलिस चैनल के खिलाफ किस प्रकार से मामला दर्ज कर सकती है और जांच कर सकती है। ‘यह निष्पक्ष नहीं हो सकता है।’ पुलिस ने जी न्यूज के खिलाफ पीड़िता के मित्र और इस मामले का एकमात्र गवाह का साक्षात्कार प्रसारित कर समूहिक बलात्कार पीड़िता की पहचान जाहिर करने पर मामला दर्ज किया था। यह मामला वसंत विहार पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 228 ए के तहत दर्ज किया गया जो बलात्कार समेत कुछ अन्य अपराध में पीडितों की पहचान जाहिर करने से संबंधित है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 10:59 PM
सामूहिक बलात्कार पीड़ित के दोस्त के आरोपों से दिल्ली पुलिस ने किया इंकार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज सामूहिक बलात्कार पीड़ित के दोस्त के इन आरोपों से इंकार किया कि उन्हें अस्पताल ले जाने में देरी की गई और कहा कि कॉल आने के बाद पीसीआर बिना कोई वक्त लगाए घटनास्थल पर पहुंच गए । एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पश्चिम) विवेक गोगिया ने आरोपों को खारिज किया कि पुलिस की प्रतिक्रिया सुस्त थी और पीसीआर अस्पताल ले जाने के बजाए मामले के न्यायक्षेत्र को लेकर बहस में रही और समय नष्ट किया । उन्होंने कहा, ‘मामले के न्यायक्षेत्र को लेकर कोई मुद्दा नहीं था क्योंकि पीसीआर वाहन थानों के तहत काम नहीं करतीं बल्कि पुलिस मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष उन्हें नियंत्रित करता है ।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष को 16 दिसंबर की रात 10 : 21 बजे घटना को लेकर कॉल मिला और पीसीआर वैन जेड - 54 को 10 : 24 बजे मामले को देखने को कहा गया लेकिन एक अन्य पीसीआर ई - 74 वैन घटनास्थल पर 10 . 27 बजे अपने आप पहले पहुंच गई जबकि जेड - 54 वहां 10 : 29 बजे पहुंची । पुलिस अधिकारी ने कहा कि जेड - 54 के पुलिसकर्मी ने पास के होटल से बेड शीट लेकर दोनों पीड़ितों को ढका और उसके बाद पुलिस उन्हें लेकर 10 : 39 बजे रवाना हुई । उन्होंने कहा, ‘पीड़ितों को 10 : 55 बजे सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया । इन ब्यौरों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम :जीपीएस: से मिली जानकारी के आधार पर जुटाया गया ।’ उन्होंने कहा, ‘यह भी साफ किया जाता है कि पीसीआर वैन न्को अधिकार क्षेत्र से मतलब नहीं होता। वे अधिकार क्षेत्र पर ध्यान दिए बिना आपदा कॉल पर प्रतिक्रिया देते हैं और उन्हें निर्दिष्ट अस्पतालों में ले जाते हैं।’’ इन दावों पर कि पीड़ितों को पास के निजी अस्पताल नहीं ले जाया गया, गोगिया ने कहा कि चिकित्सीय कानूनी मामलों के पीड़ितों को अधिसूचित निर्दिष्ट अस्पतालों में ले जाया जाता है । उन्होंने कहा कि पीड़िता के दोस्त को सफदरजंग अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा और कुछ घंटों के इलाज के बाद सफदरजंग अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । लड़के के जख्म के बारे में पूछे जाने पर गोगिया ने कहा कि अस्पताल ने उसका निरीक्षण किय और पुलिस का इसपर कोई अधिकार नहीं है । यह पूछे जाने पर कि क्या दोस्त का साक्षात्कार मामले को प्रभावित करेगा, उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अपराधियों को बेहद जल्द उचित सजा दिलाना है । मैं इस पर और टिप्पणी नहंी कर सकता क्योंकि माला न्यायालय के अधीन है ।’

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:01 PM
दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के अंतर्गत लाया जाये :शीला दीक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज पुलिस को दिल्ली सरकार के अंतर्गत लाने पर जोर दिया और कहा कि इस घटना के बाद लोगों का विश्वास ‘बुरी तरह से प्रभावित’ हुआ है । शीला दीक्षित ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा, ‘मेरा मानना है कि कानून और व्यवस्था को राज्य सरकार के अंतर्गत लाया जाना चाहिये ताकि इसे उत्तरदायी बनाया जा सके । लोग लेफ्टिनेंट गवर्नर, गृहमंत्री या गृह सचिव से नहीं मिल सकते हैं जबकि हम जनता के प्रतिनिधि आसानी से उपलब्ध हैं ।’ उल्लेखनीय है कि इस समय दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में पुलिस पर विश्वास बहाल करने के लिये शहर के पुलिस व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है जो सामूहिक बलात्कार के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यह पूछे जाने पर की पीड़िता की लाश रात मे क्यों लाई गई और हड़बड़ी में उसका अंतिम संस्कार क्यों किया गया, इस पर शीला ने कहा, ‘लोगों में गुस्सा आक्रोश पैदा होने का खतरा था, इसलिये एहतियाती कदम उठाने पड़े ।’

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:03 PM
अदालत में व्यक्ति ने की सामूहिक बलात्कार पीड़ित की पहचान सार्वजनिक करने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत में 23 साल की एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में उस वक्त नाटकीय स्थिति पैदा हो गई जब एक व्यक्ति ने पीड़ित के ब्यौरे को सार्वजनिक करने की मांग की । बलात्कार पीड़ितों के लिए काम करने वाले एक संगठन का खुद को संस्थापक और अध्यक्ष बताने वाले स्वामी ओमजी ने एक आवेदन दायर कर पीड़ित के ब्यौरों को सार्वजनिक करने और आरोप-पत्र की प्रतियां सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिए जाने की मांग की । मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रिता अग्रवाल की अदालत में व्यक्ति ने दलील दी, ‘मैं भारत का नागरिक हूं और जिस लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या हुई , वह देश की बेटी थी । उसका दोस्त कल टेलीविजन पर सामने आया । इसलिए इस मामले में अब कुछ भी छिपाने को नहीं है ।’ अभियोजन ने हालांकि व्यक्ति की याचिका का विरोध किया और मामले में उसके स्थान के बारे में पूछा। लोक अभियोजक राजीव मोहन ने अदालत को सूचित किया कि समाचार चैनल के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है जिसने पीड़ित के दोस्त का साक्षात्कार दिखाया । मजिस्ट्रेट ने व्यक्ति को सत्र न्यायालय का रूख करने को कहा जहां अभियोजन अपना जवाब दाखिल कर सकता है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:07 PM
गैंगरेप : आरोपपत्र के ऊपरी पन्ने पर हत्या का आरोप गायब

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज अदालत में स्वीकार किया कि गैंगरेप के बाद हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ वह हत्या के गंभीर आरोप का जिक्र करना भूल गई । उसने इसे ‘टाइपिंग की गलती’ होने का दावा करते हुए तवज्जो नहीं दिया । पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नम्रिता अग्रवाल से कहा कि ‘वह आरोपपत्र में धारा 302 का जिक्र करना भूल गई । यह टाइप में गलती का मामला है ।’ आरोपपत्र पर गौर करने के कुछ मिनट के अंदर टाइप की यह गलती सामने आई । लोक अभियोजक राजीव मोहन ने कहा, ‘आरोपपत्र में हमने धारा 302 का जिक्र किया है और अंतिम हिस्से में भी इसका जिक्र है जहां हमने हत्या और अन्य धाराओं के तहत सुनवाई की मांग की है ।’ उन्होंने कहा, ‘गलती में सुधार के लिए हम आवेदन देना चाहते हैं । यह टाइपिंग की गलती का मामला है।’ बहरहाल न्यायाधीश ने कहा कि इस तरह के किसी आवेदन की जरूरत नहीं है क्योंकि पूरे आरोपपत्र को संज्ञान में लिया जाएगा । जिन पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है उनमें राम सिंह, उसका भाई मुकेश और उसके सहयोगी पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर हैं।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:08 PM
पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया कि आरोपपत्र में हत्या का आरोप नहीं है

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज इन खबरों का खंडन किया कि 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपपत्र में हत्या के आरोप का जिक्र नहीं है । दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने प्रेट्र से कहा, ‘यह पूरी तरह झूठ है और केवल सनसनी पैदा करने का प्रयास है । आरोपपत्र में धारा 302 का जिक्र है ।’ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नम्रिता अग्रवाल ने आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और सामूहिक बलात्कार सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं और आरोपियों को सोमवार को पेश करने के लिए वारंट जारी किया गया है ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:09 PM
कथित तकरार और देरी से प्रतिक्रिया के लिये दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना

नई दिल्ली। पिछले महीने सामूहिक बलात्कार की शिकार पैरा मेडिकल की छात्रा द्वारा मदद की गुहार पर सुस्त प्रतिक्रिया जताने और अधिकार क्षेत्र पर उनके बीच कथित तकरार को लेकर दिल्ली पुलिस को आज कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा । पुलिस ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि पीसीआर वैन ने फोन आने के 34 मिनट के अंदर 23 वर्षीय लड़की और उसके पुरूष मित्र को अस्पताल पहुंचाया । पुलिस ने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि पीसीआर वैन में उसके कर्मी अधिकार क्षेत्र को लेकर बहस कर रहे थे जबकि दोनों पीड़ित बिना कपड़े के पड़े हुये थे और उनका खून बह रहा था तथा मदद के लिये पुकार रहे थे । यह आरोप लड़की के मित्र ने जी न्यूज पर कल प्रसारित साक्षात्कार में लगाया था । जी न्यूज के खिलाफ इस आधार पर मामला दर्ज करने के लिये भी पुलिस की आलोचना हो रही है कि इससे पीड़िता लड़की की पहचान सामने आ सकती है और यह कानून का उल्लंघन है । जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी आज शाम पुलिस के समक्ष उपस्थित हुये । उन्हें पुलिस ने पेश होने के लिये कहा था । पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संबंधित चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करने की दिल्ली पुलिस की घोषणा ‘ऐसा आचरण है जिसे किसी तरह भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह प्रेस की आजादी पर भी हमला है।’ दशकों तक दिल्ली पुलिस में काम कर चुकीं भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा कि हादसे की रात मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी खुद से प्राथमिकी दर्ज कर सकते थे क्योंकि किसी कानून में ऐसा नहीं लिखा है कि किसी खास पुलिस थाने के तहत ही प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है । बेदी ने कहा, ‘ऐसा हर रोज हो रहा है । इसलिए लोगों का पुलिस से यकीन उठ चुका है । यह चलन लंबे समय से रहा है और अब वे पकड़ में आ गए हैं । कोई भी कानून ऐसा नहीं है जो पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने से रोकता हो । यह किसी भी थाने में दर्ज की जा सकती है और फिर यह संबंधित थाने में भेजी जा सकती है ।’ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने इसके लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और ड्यूटी पर तैनात रहे जवानों और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की। शर्मा ने कहा, ‘दो लोग जमीन पर लेटे हुए थे । उन्हें तो इंसानियत के नाते भी कम से कम अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था । लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया ।’ उन्होंने कहा, ‘उस दिन घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए ।’ लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा, ‘चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करके दिल्ली पुलिस नागरिकों की आवाज नहीं बंद कर सकती है। जनता को सचाई जानने का हक है।’ उधर संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पश्चिम) विवेक गोगिया ने आरोपों को खारिज किया कि पुलिस की प्रतिक्रिया सुस्त थी और पीसीआर अस्पताल ले जाने के बजाए मामले के न्यायक्षेत्र को लेकर बहस में रही और समय नष्ट किया । उन्होंने कहा, ‘मामले के न्यायक्षेत्र को लेकर कोई मुद्दा नहीं था क्योंकि पीसीआर वाहन थानों के तहत काम नहीं करतीं बल्कि पुलिस मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष उन्हें नियंत्रित करता है ।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष को 16 दिसंबर की रात 10 : 21 बजे घटना को लेकर कॉल मिला और पीसीआर वैन जेड - 54 को 10 : 24 बजे मामले को देखने को कहा गया लेकिन एक अन्य पीसीआर ई - 74 वैन घटनास्थल पर 10 . 27 बजे अपने आप पहले पहुंच गई जबकि जेड - 54 वहां 10 : 29 बजे पहुंची ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:10 PM
काल कोठरी में बंद किये जाना ही बलात्कार आरोपी की सही सजा: करुणानिधि

नई दिल्ली। महिलाओं की सुरक्षा के लिये तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की 13 बिंदु वाली योजना में कमियां गिनाते हुये द्रमुक के प्रमुख एम करुणानिधि ने आज कहा कि उनका मानना है कि बलात्कार के आरोपियों को मौत तक काल कोठरी में बंद किये जाने से ही ऐसे वीभत्स अपराधों पर लगाम लगायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक चिंतकों और न्यायिक विशेषज्ञों की तरह उन्होंने कभी भी फांसी की सजा का समर्थन नहीं किया। उनका मानना है कि काल कोठरी में बंद किया जाना ही बलात्कार आरोपियों की सही सजा है। करुणानिधि ने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी आवाज नहीं सुनी है पर उन्हें उम्मीद है कि केंद्र उनकी राय पर जरूरी कदम उठायेगा।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:30 PM
शोभा कारंदलजे को मंत्रालय से हटाने की संभावना

बेंगलूर। कर्नाटक में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाये जाने की मांग करने वाली राज्य की उर्जा मंत्री शोभा कारंदलजे को मंत्रिमंडल से निकाला जा सकता है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में आज केजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा की करीबी माने जाने वाली शोभा को मंत्रालय से तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की मांग की गई। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पहले ही कह चुके हैं कि मंत्रालय छोड़ने के बाद वह अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं। गौरतलब है कि शोभा ने राज्य में बलात्कार के कई मामले सामने आने पर दो दिन पहले शेट्टार को एक पत्र भेजकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जाने की मांग की थी। शोभा ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और पिछले दो महीनों में बलात्कार के कम से कम 20 मामले दर्ज किये गए हैं।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:32 PM
माया सरकार का एक और फैसला बदला
महामाया और गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालयों का होगा विलय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी सरकार ने पूर्ववर्ती मायावती सरकार के एक और फैसले को पलटते हुए राज्य के दोनों प्राविधिक विश्वविद्यालयों का विलय करते हुए पुन: उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनउ की स्थापना का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक ने लखनउ स्थित गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय और नोएडा स्थित महामाया प्राविधिक विश्वद्यिालयों का विलय करते हुए पुन: उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनउ की स्थापना करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि बसपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय को विभाजित करके दोनों विश्वविद्यालयों की स्थापना की गयी थी। प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किये गये एक और वायदे को अमलीजामा पहनाते हुए रिक्शाचालकों को मानवचालित रिक्शों की जगह पर मुफ्त में मोटर -बैेटरी और सौर उर्जा चालित रिक्शे दिये जाने की योजना पर अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में 100 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है। यह बताते हुए कि मंत्रिपरिषद ने अल्पसंख्यक बहुल बस्तियों और नगरीय मलिन बस्तियों में गरीबों को कम लागत के रिहायशी मकान मुफ्त में दिये जाने के लिए ‘आसरा योजना’ शुरू किये जाने का निर्णय लिया है प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना का संचालन नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा किया जायेगा। प्रवक्ता ने बताया कि आसरा योजना में पात्र परिवारों को ढाई लाख की लागत से बनने वाले 25 वर्ग मीटर के आवास उपलव्ध कराये जायेंगे और इस योजना के पहले चरण के लिए बजट में 100 करोड रूपये का आवंटन किया गया है। मंत्रिपरिषद ने 10वीं पास करने पर अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक छात्रों तथा सामान्य वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए अभिभावकों की अधिकतम आय सीमा सालाना एक लाख रूपये से बढाकर दो लाख रूपये तक कर दी है। पिछडा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा भी रहेगी, जबकि सामान्य वर्ग के लिए यह सुविधा लागू नहीं होगी। प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने दुधवा टाइगर रिजर्ब के लिये विशेष बाघ संरक्षण बल (स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स) के भी गठन का निर्णय किया है ्र जिसमें 112 कार्मिक होगे, जो गृह विभाग द्वारा सेवा स्थानान्तरण के आधार पर वन विभाग को उपलव्ध कराए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने नगरीय विकास तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के संबंध में क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण सुविधा उपलव्ध कराने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना का निर्णय लिया है, जो नगर विकास मंत्री आजम खां के गृह जिले रामपुर में बनाया जायेगा। इस संस्थान में नगर निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों एवं संबंधित एजेंसियों को प्रशिक्षण सुविधा उपलव्ध करायी जायेगी।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:32 PM
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निलम्बित

जयपुर। राजस्थान सरकार ने आज एक आदेश जारी कर अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनवाल को ड्यूटी से गैरहाजिर होने के आरोप में निलम्बित किया गया है। गौरतलब है कि अजमेर जिले के थाना प्रभारियों से वसूली करने वाले पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और दलाल रामदेव सिहं प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की संधिग्ध भूमिका चर्चा में हैं। सोनवाल अजमेर पुलिस अधीक्षक और दलाल की गिरफ्तारी के बाद से अचानक अपनी डयूटी से गैरहाजिर हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो जनवरी को अजमेर पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा को आय से अधिक सम्पति , पद का दुरूपयोग कर तथा दलाल रामदेव सिहं को थानों से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मीणा मौजूदा समय न्यायिक हिरासत में हैं जबकि दलाल रिमांड पर हैं।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:33 PM
गदर आंदोलन की याद में डाक टिकट जारी करेंगे प्रधानमंत्री

कोच्चि। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आठ जनवरी को 11वें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे और गदर आंदोलन की याद में एक डाक टिकट जारी करेंगे जिसमें उन प्रवासी भारतीयों की साहस गाथा प्रदर्शित की जाएगी जिन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में अहम भूमिका निभायी । प्रवासी भारतीय मामलों के केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने इसकी घोषणा करते हुए आज संवाददाताओं से कहा, ‘जिन लोगों ने गदर आंदोलन में हिस्सा लिया और उन्हें याद करने और सम्मानित करने का यह बेहतर तरीका होगा।’ मंत्री ने कहा कि इस मौके पर प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय के दो प्रकाशन भी जारी करेंगे। गदर आंदोलन उन प्रवासी भारतीयों के साहस, वीरता और समर्पण की गाथा है जो कनाडा और अमेरिका या तो उच्च शिक्षा या फिर आर्थिक अवसरों का लाभ लेने के लिए गए थे । प्रधानमंत्री के अलावा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी, मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वर प्रयाग भी होंगे ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:33 PM
राष्ट्रीय एका सरकार बनाने के लिये पांच और दिन का समय दिया राष्ट्रपति ने

काठमांडो। राजनीतिक दलों द्वारा राष्ट्रीय एका सरकार बनाने में नाकाम रहने पर राष्ट्रपति ने आज सहमति बनाने के लिये राजनीतिक दलों को पांच और दिन का समय दिया। 29 नवंबर की समयसीमा के बाद यह आठवां मौका है जब इसकी समयसीमा में अतिरिक्त समय दिया गया है। नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने प्रधानमंत्री के नाम पर आम सहमति बनाने के लिये समयसीमा को नौ जनवरी तक बढा दिया। यूसीपीएन-माओवादी के प्रवक्ता अग्नि साप्कोटा ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ मुलाकात में प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रपति से समयसीमा को बढाने की गुहार की थी। सभी नेताओं का कहना था कि वह अगले पांच दिनों में राष्ट्रीय एका सरकार के गठन पर आम सहमति बना लेंगे। नेपाल में 27 मई से ही राजनीतिक गतिरोध का दौर चल रहा है जब प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने संविधान सभा को भंग कर दिया था।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:33 PM
देश में शांति का मॉडल है जंगलमहल: ममता

मेदिनीपुर। पश्चिम बंगाल के जंगलमहल इलाके में शांति की फिर से हुई बहाली को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश भर के लिए शांति का मॉडल करार दिया है । जंगलमहल इलाके में आज दो माओवादियों ने मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण किया । पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘जंगलमहल में शांति बहाली की कामयाबी की दास्तां पूरे देश के सामने एक मॉडल बन गयी है ।’ उन्होंने कहा, ‘इससे पहले लोग, खासकर महिलाएं, माओवादियों और ‘हरमर्द’ (माकपा के लठैतों) के डर से अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं करते । अब वे बिना किसी डर के कहीं भी आ और जा सकते हैं । अब बंदूक की आवाजें सुनाई नहीं देंगी ।’

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:34 PM
मेरीकाम ने लड़कियों से मार्शल आर्ट सीखने की अपील की

दार्जिलिंग। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मेरीकाम का मानना है कि महिलाओं को दिल्ली सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाओं से बचने के लिये मार्शल आर्ट सीखना चाहिये । उसने एक रिक्शावाले का उदाहरण दिया जिसे फिकरा कसने पर उसने कड़ी नसीहत दी । मेरीकाम ने कहा, ‘मार्शल आर्ट को सिर्फ खेल की तरह नहीं लेना चाहिये । मैं सभी महिलाओं से मार्शल आर्ट सीखने का अनुरोध करूंगी ताकि वे अपना बचाव कर सके ।’ उसने कहा, ‘यदि मैं मुक्केबाजी कर सकती हूं तो बाकी महिलायें क्यो नहीं ।’ उसने कहा, ‘मैने कुछ समय पहले एक रिक्शावाले को पीटा था जिसने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया तो मेरा पारा चढ गया ।’ वह यहां दार्जिलिंग चाय और पर्यटन महोत्सव के मौके पर बोल रही थी ।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:35 PM
ट्रेन में छेडखानी मामला - पीड़ित युवती को अस्पताल से छुट्टी मिली

पटना। ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन (14055 अप) से गत तीन जनवरी को यात्रा करने के दौरान छेडखानी से बचने के लिए चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुई युवती को आज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। रेल पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ने पीड़ित युवती की स्थिति को अब सामान्य बताया और कहा कि पीड़िता के पिता के पटना आने पर आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि पीड़िता दार्जिलिंग से आयी पुलिस एस्कोर्ट पार्टी और अपने पिता के साथ आज देर शाम ट्रेन से वहां के लिए रवाना होगी। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली उक्त युवती गत 19 दिसंबर से ही घर से निकली थी। डिब्रूगढ से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही उक्त युवती उसके साथ छेड़खानी किए जाने पर भागने के क्रम में वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान रमेश कुमार और दिनेश पोंगियाल नामक एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:35 PM
पंजाब में दलित लड़की का बलात्कार

फरीदकोट। पंजाब में फरीदकोट जिले के जैतो इलाके में एक नाबालिग दलित लड़की का तीन लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उनमें से एक ने उसका बलात्कार किया। फरीदकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि बृहस्पतिवार को मट्टा गांव से 15 साल की लड़की को जगसीर सिंह, जगमीत सिंह और सुखचैन सिंह ने अगवा कर लिया। तूर ने बताया कि बाद में लड़की की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी जगमीत सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा सका क्योंकि उसने यह अपराध करने के बाद कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर दशा में गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसी बीच आज सुबह जगसीर सिंह को गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरे आरोपी सुखचैन सिंह अब भी फरार चल रहा है। उसे पकड़ने का प्रयास चल रहा है।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:35 PM
प्रगति के लिये चीनी विशिष्टता वाला समाजवाद एकमात्र रास्ता : शी

बीजिंग। चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के नए नेता शी चिन्फिंग ने कहा कि देश की प्रगति का एकमात्र रास्ता चीनी विशिष्टता वाला समाजवाद है। साथ ही उन्होंने पार्टी के अधिकारियों को माओ-त्से-तुंग के मुश्किल दौर की याद दिलाई। शी ने नयी केंद्रीय समिति के सदस्यों की कार्यशाला में कहा ‘हम तथ्यों में सत्य की तलाश करेंगे और बताएंगे कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं।’ तेंग शियाओंपिंग द्वारा चीनी विशिष्टता वाला समाजवाद ही एक रास्ता है जिसे हर लिहाज से संपन्न समाज तैयार करने और समाजवादी आधुनिकीकरण बढाने के लिए अपनाया जा सकता है। उन्होंने पार्टी के सदस्यों को याद दिलाया कि तेंग के दौर से पहले चीन जिस स्थिति में था वही स्थिति आज है। माओ के बाद सत्ता संभालने वाले तेंग ने 31 साल पहले चीनी विशिष्टता वाले समाजवाद की परिकल्पना आगे बढाई थी। शी ने कहा कि सुधार ऐतिहासिक फैसला साबित हुआ और कहा कि पिछले चीन दशक में चीन ने जो प्रगति की उससे वह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। शी फिलहाल उप राष्ट्रपति हैं और वह हू चिंताओं की जगह पार्टी के नए महासचिव चुने गए। वह मार्च में राष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे जबकि हू इस पद से सेवानिवृत्त होंगे। शी तेंग समर्थक माने जाते हैं लेकिन यह पहला मौका है जबकि शी ने सीधे तौर पर माओ के दौर के चीन की चर्चा की जबकि कट्टर वामपंथी विचारधारा का अनुपालन किया गया था। बाद में तेंग ने तीन दशक पहले इस विचारधारा को पलट दिया।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:36 PM
प्रधानमंत्री सात जनवरी को कोच्चि रिफाइनरी विस्तार परियोजना का शिलान्यास करेंगे

कोच्चि। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सात जनवरी को 14,225 करोड़ रुपए की बीपीसीएल-कोच्चि रिफाइनरी की एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना की बुनियाद रखेंगे। परियोजना का लक्ष्य होगा देश की बढती उर्जा जरूरत को पूरा करना और वाहन ईंधन को और पर्यावरण अनुकूल बनाना है। इस परिसर की बुनियाद शहर के पास स्थित अंबलमुगल में रखी जाएगी। इस मौके पर केरल के राज्यपाल एच आर भारद्वाज, मुख्यमंत्री ओमन चांडी, केंद्रीय मंत्री - वीरप्पा मोइली, वायलार रवि, के एस थामस और लक्ष्मी पानाबाका - मौजूद रहेंगे। रिफाइनरी के सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना से कोच्चि रिफाइनरी की क्षमता 95 लाख टन सालाना से बढकर 1.55 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। वर्तमान में रिफाइनरी में तीसरे और चौथे पर्यावरण मानकों के अनुरुप ईंधन उत्पादन होता है। सबसे पहले इसमें 25 लाख टन सालाना उत्पादन शुरु हुआ था और बाद में इसकी क्षमता बढकर 95 लाख टन सालाना तक पहुंच गई। केरल सरकार ने रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता में विस्तार के लिये उभरता केरल निवेशक सम्मेलन के दौरान भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये थे।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:36 PM
भाजपा में प्रधानमंत्री पद के लिये कोई दौड नहीं: राजनाथ सिंह

सुल्तानपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किये जाने की संभावना पर आज यहां कहा कि भाजपा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद के लिए कोई दौड़ नहीं होती। आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री पद के रूप में पेश किये जाने की संभावना के बारे में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘भाजपा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए कोई दौड़ नहीं होती है। नरेन्द्र मोदी सर्वप्रिय एवं लोकप्रिय नेता हैं और इसे नकारा नहीं जा सकता।’ पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरूण गांधी की टीम द्वारा सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग बीस दिनों से जारी जनसंपर्क अभियान के मद्देनजर इस सीट से उनकी उम्मीदवारी को लेकर चल रही कयासबाजियों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। वरूण गांधी यदि सुल्तानपुर से चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा होगा और यह सीट भाजपा के खाते में जायेगी। फिर भी कौन कहां से लड़ेगा यह फैसला पार्टी अध्यक्ष ही करेगे।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके सिंह ने सत्तारूढ समाजवादी पार्टी और मुख्य प्रतिपक्षी दल बसपा पर प्रदेश की जनता के साथ छलावे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘सपा और बसपा केन्द्र में संप्रग सरकार का समर्थन करके प्रदेश के साथ छलावा कर रहे हैं। किसी मुद्दे पर तो ये दोनों दल केन्द्र सरकार का विरोध करते हैं। मगर मत विभाजन का मौका आने पर परोक्ष अपरोक्ष रूप से केन्द्र सरकार के समर्थन में खड़े हो जाते हैं।’ यह आरोप लगाते हुए कि कांग्रेसनीत संप्रग सरकार के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गयी है, सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार सेना के आधुनिकीकरण के मद में दस हजार करोड़ रूपये की कटौती करने जा रही है। राजनाथ ने केन्द्र सरकार के उक्त कदम की आलोचना करते हुए कहा कि भारतवासी पेट काट कर रह सकते हैं। मगर रक्षा मदों में किसी भी प्रकार की कटौती स्वीकार नहीं करेगे।

Dark Saint Alaick
05-01-2013, 11:37 PM
राहुल गांधी के लिए ताजपोशी शब्द का इस्तेमाल उचित नहीं : कांग्रेस

जयपुर। कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव सांसद राहुल गांधी के लिए ताजपोशी शब्द का इस्तमाल करने पर आपत्ति करते हुए कहा कि यह सब जानते है कि पार्टी में सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उनके लिए ताजपोशी शब्द का इस्तमाल करना उचित नहीं है। जयपुर में आगामी 18 से 20 जनवरी तक होने वाले कांगे्रस चिन्तन शिविर और अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों का आज जायजा लेने पहुंचे वरिष्ठ पार्टी नेताओं में शामिल राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय महासचिव जर्नादन द्विवेदी संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। द्विवेदी ने यह टिप्पणी उस समय की जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या, जयपुर चिन्तन शिविर के दौरान राहुल गांधी की ताजपोशी होगी। द्विवेदी ने कहा कि जयपुर में होने वाला चिन्तन शिविर ओैर कार्यसमिति की बैठक सादगीपूर्ण होगी। इसमें कोई दिखावा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी ने तैयारियों का जायजा लिया है। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा, आस्कर फर्नाडिस, अहमद पटेल, जर्नादन द्विवेदी, मुकुल वासनिक और अम्बिका सोनी ने जयपुर पहुंच कर प्रस्तावित चिन्तन शिविर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खासा कोठी में आयोजित बैठक में तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:39 AM
बुद्धदेव ने माकपा कार्यकर्ताओं को कहा, हमलों के आगे नहीं झुकें

चंडीपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने राज्य मेंं होने जा रहे पंचायत चुनाव से पहले आज माकपा कार्यकर्ताओं से नंदीग्राम सहित अन्य स्थानों पर हमलों के आगे समर्पण नहीं करने को कहा। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी की सरकार ‘नाकाम’ हो गई है। माकपा नेता ने नंदीग्राम के पास एक कृषक सभा में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस नंदीग्राम सहित विभिन्न स्थानों पर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले कर रही है। हमारी पार्टी के कार्यालय पर हमले किये जा रहे हैं और कब्जा किया जा रहा है। पंचायत कोष के धन का गबन हो रहा है। क्या हम इसे स्वीकार करें? हम इसे खत्म होते देखना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे की डगर कठिन होने की बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सरकार पिछले 19 महीने में अपने कार्य का प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और झूठे वादे कर रही है। हमें हर तबके तक पहुंचना होगा।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने गुजरे हुए समय को याद करते हुए कहा कि राज्य की वाम मोर्चा सरकार नंदीग्राम में एक और हल्दिया बनाना चाहती थी लेकिन लोगों के विरोध के चलते वह इस पर आगे नहीं बढ सकी। उन्होंने कहा कि पुलिस नंदीग्राम जमीन पर कब्जा करने नहीं बल्कि हिंसा को रोकने और माओवादियों से लड़ने गई थी।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:39 AM
मंत्री के विरोध में बगावत के स्वर उठे

फरीदाबाद। गीतिका मामले में अपने दिए बयान के बाद तमाम लोगों का विरोध झेल रहे हरियाणा के श्रम एंव रोजगार मंत्री के अपने ही घर में बगावत के सुर उठने लगने है । हरियाणा सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल और श्रम मंत्री के पौत्र अनूप शर्मा ने पे्रस कांफ्रेंस कर अपने दादा को मंत्री पद से बर्खास्त किये जाने की मांग की है । लंदन से वकालत कर लौटे अनूप शर्मा हरियाणा के मंत्री शिव चरण शर्मा के पोते है और हरियाणा सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल है । शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मंत्री का बयान उनकी भ्रष्ट मानसिकता का परिचायक है । आज यहां पूरा देश नारी के सम्मान के लिए उठ खड़ा हुआ है वह मंत्री जी द्वारा गीतिका शर्मा को नौकर बताना उनका अपमान है । अनूप ने कहा कि वह मंत्रीजी के उस बयान की निंदा करते है और उनकी बर्खास्तगी की मांग करते है । जब उनसे इस विरोध का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह गलत चीज का समर्थन नहीं कर सकते इसलिए अपने दादा के बयान के खिलाफ बयान दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि मंत्री जी के इस बयान से उन लोगों को उकसावा मिलता है जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करते है । मंत्री को उन्होंने प्रशासक की संज्ञा देते हुए कहा कि जब रक्षक इस तरह का बयान देगा तो महिलाओं और जो लोग इस तरह के मामलों में संघर्ष कर रहे है, उनका मनोबल टूटेगा । उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि मंत्री जी को उनके पद से बर्खास्त किया जाए और साथ ही उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द की जाए क्योंकि माफी मांग लेने भर से गलती माफ नहीं की जा सकती और साथ ही यह मामला उदाहरण बनेगा आने वाली पीढी के लिए भी ।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:39 AM
टेम्पोचालक ने महिला से किया दुष्कर्म

जयपुर। जयपुर के करधनी पुलिस इलाके में टेम्पोचालक ने काम दिलाने के बहाने कल एक महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टैम्पों चालक गोपाल यादव ने पीड़िता को घरों में बर्तन साफ करने का काम दिलाने का लालच देकर अपने टैम्पों में बैठा कर ले गया, सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी गोपाल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:40 AM
साल 2006 के मालेगांव बम धमाकों के सिलसिले में लोकेश शर्मा गिरफ्तार

मुंबई। साल 2007 के समझौता एक्सप्रेस बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार लोकेश शर्मा को आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साल 2006 के मालेगांव बम धमाकों के मामले में भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने कहा कि पहले से ही न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद लोकेश को आज एक विशेष अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उसे 19 जनवरी तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया । एनआईए की विशेष अभियोजक रोहिणी सेलियन ने कहा, ‘शर्मा को अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उसे 19 जनवरी तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया ।’ शर्मा की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या चार तक पहुंच गयी है । उत्तर महाराष्ट्र के नासिक जिले में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका मालेगांव में आठ सितंबर 2006 को सिलसिलेवार बम धमाके हुए जिसमें 37 लोगों की मौत हो गयी जबकि 100 से ज्यादा जख्मी हो गए । बम धमाकों के बाद महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था । बहरहाल, मकोका अदालत ने सभी नौ आरोपियों को पांच नवंबर 2012 को जमानत दे दी । धमाकों की जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी जिसने एटीएस के निष्कर्षों का समर्थन किया था । इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी जिसका गठन साल 2009 में किया गया ।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:41 AM
युवती से सामूहिक बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ के दुर्ग क्षेत्र में पुलिस ने युवती से कथित सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं क्षेत्र में नाबालिग लड़की से अनाचार करने की भी घटना भी सामने आई है। दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अशोक जुनेजा ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि बेमतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक्रवाय गांव में 18 वर्षीय युवती से बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने तीन युवक फुसकू राम, गोलू और कुनाल को गिरफ्तार कर लिया है। जुनेजा ने बताया कि जिले के मुरकुटा गांव निवासी 18 वर्षीय युवती गुरूवार को अपने एक मित्र के साथ मेला देखने के लिए चक्रवाय गांव गई हुई थी। रात लगभग साढे बारह बजे जब वे वापस अपने गांव लौट रहे थे तब तालाब के पास तीनों आरोपियों ने उन्हें घेर लिया तथा पुरूष मित्र से मारपीट कर रूपए लूट लिए और तीनों ने युवती से कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी जब युवती ने पुलिस को दी तब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जुनेजा ने बताया कि भिलाई शहर में नाबालिग लड़की से कथित रूप से अनाचार करने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि भिलाई शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में 19 वर्षीय कमलेश सहारे पर 16 वर्षीय लड़की के साथ अनाचार करने का आरोप है। लड़की के मुताबिक जब वह अपने घर में अकेली थी तब कमलेश उसके घर में घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ अनाचार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कमलेश घर से फरार हो गया है। पुलिस ने कमलेश के छिपने के संभावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:41 AM
फुटबाल में एक और शर्मिंदगी, टीएफए दफ्तर के बाहर झगड़ा

नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल से जुड़े एक और शर्मनाक कांड में सत्तारूढ तमिलनाडु फुटबाल संघ और उसके विरोधी गुट में आज चेन्नई स्थित टीएफए दफ्तर के झगड़ा हो गया । इस घटना के बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्थित टीएफए कार्यालय परिसर अब तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण को सौंप दिया गया है । एआईएफएफ उपाध्यक्ष सी आर विश्वनाथ और टीएफए के मौजूदा उपाध्यक्ष की अगुवाई वाला समूह कल टीएफए दफ्तर पहुंचा और महासचिव फिरोज खान को चाबियां उनके हवाले करने के लिये कहा । मौजूदा सत्तारूढ गुट के अधिकारियों ने दावा किया कि हालात काबू से बाहर जाने पर उन्हें पुलिस के पास शिकायत दर्ज करानी पड़ी । इसके बाद विरोधी गुट ने भी यही किया । दफ्तर अब बंद है और मामले की सूचना प्रतिबंधित भारतीय ओलंपिक संघ को दे दी गई है ।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:44 AM
मुझे खिलाड़ी समझें, किसी का रिश्तेदार नहीं : मियांदाद

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा उन्हें वीजा दिये जाने के विरोध के मद्देनजर अपनी दिल्ली यात्रा रद्द करने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने आज कहा कि उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर देखा जाना चाहिये, अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम के रिश्तेदार के तौर पर नहीं । मियांदाद को कल दिल्ली में तीसरा और आखिरी वनडे देखने आना था लेकिन विवाद को तूल देने से बचने के लिये उन्होंने यात्रा रद्द कर दी । उन्होंने कहा, ‘मुझे एक क्रिकेटर के रूप में देखा जाना चाहिये । किसी का रिश्तेदार होना कोई मायने नहीं रखता । मुझे भारत का वीजा दिये जाने में क्या समस्या थी ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान में मसरूफ हूं और पाकिस्तान श्रृंखला जीत भी चुका है । उनके (दाउद) के सारे रिश्तेदार भारत में हैं लेकिन मुझे क्यो निशाना बनाया जा रहा है, समझ में नहीं आ रहा । शायद इसलिये क्योकि मैं लोकप्रिय हूं ।’ मियांदाद ने हालांकि कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट जारी रहना चाहिये । उन्होंने कहा, ‘मैने क्रिकेट खेली है, पीसीबी के लिये काम किया और मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे ताल्लुकात रहें । दोनों देशों के बीच क्रिकेट होता रहे ।’

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:45 AM
अमीनुल इस्लाम के परिजन से मिले पुलिस अधिकारी

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने आज मीर अमीनुल इस्लाम के परिजन से मुलाकात की जिसने पुलिस द्वारा उत्पीड़न किये जाने पर खुद को आग के हवाले कर दिया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त आर त्रिपुरारी, पुलिस उपायुक्त (प्रवर्तन) देबब्रत दास और कराया पुलिस थाने के प्रभारी ने आज अमीनुल के परिजन से करीब डेढ घंटे तक बातचीत की। बहरहाल, इस बातचीत का ब्यौरा साझा नहीं किया गया। इस्लाम ने खुद को दिसंबर में थाने के सामने आग के हवाले कर दिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गयी थी। वह बलात्कार की एक पीड़ित की शिकायत दर्ज कराने थाने ले गये थे। बलात्कार के आरोपी शहजादा बक्श के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और अमीनुल का उत्पीड़न शुरु कर दिया। उनके एक मित्र ने बताया कि पुलिस से मुलाकात के दौरान पुलिस ने बलात्कार पीड़ित समेत छह लोगों के बयान दर्ज किये।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:46 AM
बलात्कार की वारदात के लिए पश्चिमी मॉडल जिम्मेदार: विहिप

चेन्नई। ‘भारत’ नहीं ‘इंडिया’ में बलात्कार की घटनाएं होने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के एक दिन बाद आज विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बलात्कार और महिलाओं से छेड़छाड़ की वारदात में इजाफे के लिए ‘पश्चिमी मॉडल’ को जिम्मेदार करार दिया और कहा कि शहरों के नैतिक मूल्यों में गिरावट आ रही है । विहिप के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार अशोक सिंघल ने रहन-सहन के पश्चिमी तरीके को ‘खतरनाक’ करार दिया और कहा कि यह संस्कृति अमेरिका से इस देश में आयी है । देश में बलात्कार की घटनाओं में हो रही बढोत्तरी से जुड़े एक सवाल के जवाब में सिंघल ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह पश्चिमी मॉडल खतरनाक है । दरअसल हो यह रहा है कि हम अमेरिका की नकल कर रहे हैं। हमने अपने शहरों के मूल्यों को खो दिया है ।’ लिव-इन रिश्तों की जीवनशैली को गलत करार देते हुए सिंघल ने कहा, ‘यह न केवल हमारी संस्कृति के खिलाफ है बल्कि यह कभी हमारी संस्कृति का हिस्सा भी नहीं रही है ।’ सिंघल ने दावा किया कि अंग्रेजों के आने से पहले भारतवासी एक ‘शुद्ध’ जीवन जीते थे । उन्होंने कौमार्य की ‘शुद्धता’ को ‘ब्रह्मचर्यम’ करार दिया और कहा कि यह अपवित्र हुई है । उन्होंने कहा, ‘कौमार्य संरक्षित रखा जाता था । लेकिन अब तो इसकी शुद्धता भंग हो गयी है...हम इसे खो रहे हैं ।’

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:46 AM
दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

जींद। डीआरडीए के सामने एक होटल के कार्यालय में रिसेप्शनिस्ट लगाने का झांसा देकर दुराचार का शिकार हुई महिला का शुक्रवार रात को सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मेडिकल परीक्षण नमूनों को जांच के लिए पुलिस ने मधुबन लैबोरेटरी भेज दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र मोर ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवकों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:52 AM
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने की भारत की धर्मनिरपेक्षता की सराहना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22453&stc=1&d=1357419121

पटना। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने भारत के धर्मनिरपेक्षता की सराहना करते हुए आज इस बात पर जोर दिया कि इस देश में जिस तरह से अलग-अलग धर्मों को मानने वाले शांतिपूर्वक निवास करते हैं वह पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ सम्मेलन का आज यहां उदघाटन करते हुए दलाई लामा ने कहा ‘भारत धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि किस प्रकार से अलग-अलग धर्मों को मानने वाले सदभाव के साथ यहां रह रहे हैं’। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का उपदेश लोगों की समझ और सोच पर आधारित है। करूणा और मैत्री के अभाव के कारण समाज में समस्या है। लोगों का लालच बढा है। वास्तविकता को समझें। सभी धर्मों को मिलकर मानव सेवा का संकल्प लेना चाहिए। दलाई लामा ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता हमारे लिए विशेष उदाहरण है। मनुष्य के जीवन के विकास के लिए मैत्री और करूणा जरूरी है। सभी धार्मिक स्थल ज्ञान और शिक्षा के केंद्र बनें। उन्होंने कहा कि परंपरागत धर्म में बना रहना चाहिए, धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए। सभी धर्मों का आदर होना चाहिए। दलाई लामा ने लोगों से अपने-अपने धर्म की अच्छाई को फैलाने अपील करते कहा कि जो कहें और करें यानी रोजमर्रा की जिंदगी में धर्म दिखाई पड़ना चाहिए। बौद्ध धर्म के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे कार्यों और उनके नेतृत्व में इस प्रदेश में जारी विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए तिब्बती धर्मगुरू ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार तरक्की की राह पर आगे बढ रहा है। तिब्बती धर्मगुरू का इशारा नए नालंदा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय और पटना के पुराने जेल के स्थान पर बुद्ध स्मृति पार्क की स्थापना की ओर था। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ समागम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश कल भी प्रासंगिक थे जो कि आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। नीतीश ने कहा कि दुनिया को चाहिए शांति । उनका (भगवान बुद्ध) उपदेश शांति के लिए था तथा अतिवाद से बचने के लिए उन्होंने मध्यम मार्ग का रास्ता दिखाया था। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म का संबंध विज्ञान से भी है और भगवान बुद्ध के उपदेशों का जितना प्रचार करेंगे उतना ही मानव जाति को फायदा पहुंचेगा। नीतीश ने कहा कि दुनिया में जितने भी विचार विद्यमान हैं उन सबके बीच बातचीत होनी चाहिए। विचारों के आदान-प्रदान कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए। करूणा, प्रेम और सदभाव का वातावरण हर जगह बनाये रखें। उन्होंने कहा कि बिहार का नाम ही बहार से पडा है, यहां हर जगह बहार ही बहार है। बिहार समय के कारण पीछे रह गया था पर इस प्रदेश के लोगों ने मेहनत की, जिससे हम आगे बढ रहे हैं। तीन दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ समागम में 17 देशों के, जिसमें अमेरिका, इंगलैंड, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, मयेमार, नेपाल और बंगलादेश सहित दो सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। समागम को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कला संस्कृति मंत्री सुखदा पांडेय सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:58 AM
घृणा फैलाने वाले एमआईएम विधायक के भाषण के खिलाफ बंद का व्यापक असर रहा

यादगीर। कर्नाटक के यादगीर में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के ‘घृणा भाषण’ के खिलाफ हिंदू संगठनों के बंद का व्यापक असर देखा गया। पुलिस के अनुसार दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नहीं खुले जबकि सड़कों से वाहन नदारद रहे। हिंदू संगठनों ने ओवैसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जुलूस निकाला। उन्होंने विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मांग करते हुए उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजा जाना है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने एक सरकारी कार्यालय पर पत्थर फेंके जिससे उसकी खिड़कियों के शीशे टूट गए और दो वाहनों को नुकसान पहुंचा।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:59 AM
सामूहिक बलात्कार मामले में नाबालिग को भी अन्य आरोपी जितनी सजा दी जाए :वालिया

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने आज कहा कि पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने वालों में शामिल एक नाबालिग को भी अन्य आरोपियों जितनी सजा दी जानी चाहिए। वालिया ने महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध और लड़कियों को बचाने के मुद्दे पर एक कार्टून प्रदर्शनी का उदघाटन करते हुए आज कहा कहा, ‘नाबालिग सहित इस घटना के सभी जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत अवश्य ही सख्त सजा दी जानी चाहिए।’ पीड़िता की याद में एक मोमबत्ती प्रज्वलित करने के बाद उन्होंने किशोरी की उम्र 18 वर्ष से घटा कर 16 वर्ष करने की भी हिमायत की। गौरतलब है कि 13 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद पीड़िता की 29 दिसंबर को मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 12:59 AM
प्रवासी की सुविधा के लिए बनेगा एनआरआई भवन : सुखबीर

जालंधर। पंजाब में प्रवासी पंजाबियों के लिए बेहतर सुविधा और व्यवस्था देने का वादा करते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि विदेशों में रहने वाले पंजाब के लोगों की सुविधा के लिए सूबे के जालंधर और मोहाली में दो अत्याधुनिक एनआरआई भवन का निर्माण करवाया जाएगा जहां एक ही छत के नीचे उन्हें सारी सुविधा मिल सकेगी । पंजाब में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन आज यहां उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने राज्य में निवेश की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि प्रवासियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है । सुखबीर ने कहा, ‘पंजाब से जुडे प्रवासी भारतीयों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार ने प्रदेश के जालंधर और मोहाली में दो अत्याधुनिक एनआरआई भवन का निर्माण करने का निर्णय किया है । मैं इस बारे में एनआरआई मामलों के मंत्री से भी कहूंगा कि जल्द से जल्द इस परियोजना को पूरा किया जाए ।’ उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगले तीन साल में आप पंजाब की एक नयी तस्वीर देखेंगे । आधारभूत ढांचों में पूरी तरह बदलाव हो जाएगा । बेहतरीन सडकें और एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में देश में अग्रणी प्रदेश बन जाएगा । इससे पहले उन्होंने कहा कि पुडा और अन्य शहरी विकास प्राधिकरण के आवासीय और वाणिज्यिक फ्लैटों में से दस फीसदी प्रवासियों के लिए आरक्षित किया जाएगा । सुखबीर ने दोहराते हुए कहा कि प्रवासियों के मामलों की जल्दी निपटारे के लिए हम फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित भी करेंगे ।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:00 AM
इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उड़ानों का परिचालन कुल मिलाकर सामान्य रहा। हालांकि तड़के हवाई अड्डे पर कोहरा था। मौसम के कारण केवल एक उड़ान में देरी हुई। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि परिचालन सम्बंधी कारणों और गंतव्य स्थल पर मौसम की खराबी के कारण 15 उड़ानों में देरी हुई और पांच को रद्द करना पड़ा। हवाई अड्डे पर शुक्रवार आधी रात के आसपास कोहरा जमना शुरू हुआ और तड़के दो बजे तीसरे रनवे पर दृश्यता केवल 25 मीटर रह गई। मुख्य रनवे पर सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर दृश्यता 2000 मीटर हो गई और तीसरे रनवे पर भी साढ़े पांच बजे के आसपास दृश्यता इतनी हो गई। उड़ानों के परिचालन पर कोहरे का ज्यादा असर इसलिए नहीं पड़ा, क्योंकि अधिकतर घरेलू उड़ानें सवेरे छह बजे से रवाना होना शुरू होती हैं।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:00 AM
इंडो जर्मन अर्बन मेला की समाप्ति पुणे में

पुणे। भारत और जर्मनी के बीच राजनयिक सम्बंधों के 60 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों की समाप्ति यहां पुणे में हो रही है और इसके तहत 11 जनवरी से दस दिवसीय ‘इंडो जर्मन अर्बन मेला’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दोनों देशों के बेहतरीन एवं नए डिजायन प्रदर्शित किए जाएंगे। आयोजकों में से एक मैक्स मूलर भवन के निदेशक फोलिका नाथर ने कहा कि इन कार्यक्रमों में भारतीय और जर्मन शहरों में बदलाव की गति से उत्पन्न चुनौतियों की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के राजनयिक सम्बंधों के 60 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत सितंबर 2011 में हुई और ये 2013 में भी जारी रहेंगे। इन कार्यक्रमों में राजनीति, कारोबार, विज्ञान, संस्कृति, शिक्षा, ऐतिहासिक सम्बंधों के अलावा अन्य कई क्षेत्रों को रेखांकित किया गया है। इंडो जर्मन अर्बन मेले की शुरूआत पिछले साल मुंबई से हुई थी और उसके बाद बेंगलूरु, चेन्नई, नई दिल्ली में इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की समाप्ति पुणे में होगी।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:01 AM
जेडीएस करेगा अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन : देवगौड़ा

बीजापुर। बी.एस. येदियुरप्पा द्वारा भाजपा सरकार को अपदस्थ करने की धमकी दिए जाने के बीच जनता दल एस (जेडीएस) ने कहा है कि वह जगदीश शेट्टार सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने को तैयार है। पार्टी प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने कहा कि यदि कांग्रेस राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो जेडीएस समर्थन करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जेडीएस ने उसी दिन अपना रुख स्पष्ट कर दिया था जब भाजपा और येदियुरप्पा द्वारा बनाए गए कर्नाटक जनता पक्ष के बीच मतभेद पैदा हुए। देवगौड़ा ने कहा कि पार्टी, हालांकि भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी और विधानसभा में शेट्टार के बहुमत खो देने पर सरकार बनाएगी। उधर करीब 15 भाजपा विधायकों का समर्थन रखने वाले येदियुरप्पा ने कहा है कि दक्षिण की पहली भाजपा सरकार को गिराने पर फैसला 15 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने संकल्प किया कि वह शेट्टार को अगले महीने बजट पेश नहीं करने देंगे। देवगौड़ा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका सही ढंग से नहीं निभा रही है, क्योंकि इसने वर्तमान सरकार के किसी भी घोटाले का खुलासा नहीं किया। यह एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस के प्रदेशाध्यक्ष) हैं जिन्होंने घोटालों में शामिल कई मंत्रियों का खुलासा किया। देवगौड़ा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त तीसरे मोर्चे के दलों के बीच एकता की कमी एक कड़वी सच्चाई है। उन्होंने राजनीतिक दलों से सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं करने तथा दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कानून का समर्थन करने की अपील की।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:02 AM
नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में सेबी

मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सूचीबद्ध कंपनियों के कामकाज के संचालन सम्बंधी नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में है। इसके तहत मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) को बहुत अधिक वेतन पर अंकुश, अल्पांश शेयरधारकों को अधिक अधिकार, एक उचित उत्तराधिकार योजना तथा नियमों का अनुपालन न करने पर भारी जुर्माना लगाना शामिल है। इसके अलावा नियामक ने स्वतंत्र एजेंसियों के जरिए ‘कॉरपोरेट गवर्नेंस रेटिंग’ की नई अवधारणा का प्रस्ताव किया है। ये एजेंसियां सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा नियमों के अनुपालन की निगरानी करेंगी और साथ ही इनका सेबी तथा शेयर बाजारों द्वारा नियमित आधार पर निरीक्षण किया जाएगा। सूचीबद्ध कंपनियों के संचालन सम्बंधी नियमों में प्रस्तावित बदलाव पर जारी परिचर्चा पत्र में कुछ अन्य उपायों का प्रस्ताव किया गया है। इसमें स्वतंत्र निदेशकों द्वारा निगरानी बढ़ाने तथा सीईओ का वेतन कंपनी के प्रदर्शन तथा लक्ष्य के आधार पर किए जाने का प्रस्ताव है। सेबी ने कहा कि औसतन कुछ भारतीय कंपनियों में सीईओ को जो वेतन दिया जाता है, वह उनके विदेशी समकक्षों को मिलने वाले पैकेज से कहीं अधिक होता है और इसका कोई न्यायोचित आधार नहीं है। इसके अलावा बाजार नियामक का प्रस्ताव है कि सूचीबद्ध कंपनियों को अनिवार्य रूप से अपने प्रत्येक निदेशक तथा उनके बीच के कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन अनुपात का नियमित रूप से खुलासा करना होगा।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:02 AM
‘बैंक एश्योरेंस’ पर अंतिम दिशा-निर्देश लाएगा इरडा

मुंबई। बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) फरवरी के पहले सप्ताह तक ‘बैंक एश्योरेंस’ के बारे में अंतिम दिशा-निर्देश लाएगा। इरडा के चेयरमैन जे हरि नारायण ने यह जानकारी दी। इश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम के मौके पर हरि नारायण ने कहा कि अंतिम दिशा-निर्देश फरवरी के पहले सप्ताह तक आएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक एश्योरेंस मॉडल पर चिन्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी से मिली जानकारियों को देखा जा रहा है। बैंक एश्योरेंस मॉडल के तहत बैंक बीमा कंपनियों के उत्पाद बेचते हैं। मौजूदा कानून के तहत बैंक किसी एक कंपनी के बीमा उत्पाद एजेंट के रूप में बेच सकते हैं। इससे पहले रिजर्व बैंक ने कहा था कि इरडा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मसौदे से बैंकों की छवि का जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि, कुछ बैंक मौजूदा एजेंट की भूमिका के बजाय ब्रोकर बनना चाहते हैं। ऐसा होने पर वे एक से ज्यादा बीमा कंपनियों के उत्पाद बेच सकेंगे। एलआईएसी के लिए निवेश सीमा बढ़ाना सही नहीं : बीमा नियामक इरडा के चेयरमैन जे हरि नारायण ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी को एक कंपनी की 30 प्रतिशत तक निवेश करने की अनुमति देने का कदम सही नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में कानूनी पहलू भी जुड़े हैं। इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया के एक कार्यक्रम में बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के प्रमुख ने कहा कि उनका मानना है कि एलआईसी के साथ निजी बीमा कंपनियों की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए। लेकिन सरकार का विचार है कि कुछ प्रावधान हैं जो केवल एलआईसी पर (एलआईसी कानून के तहत) लागू होते हैं। इसीलिए यह कानूनी स्थिति का मामला है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:03 AM
ठण्ड में गर्म हुआ बिजली हीटर का बाजार
बिक्री दोगुनी होने का अनुमान : एसोचैम

नई दिल्ली। देश के उत्तरी क्षेत्र में पारा गिरने के साथ बीजली के रूम हीटरों का बाजार चढ़ गया है और बिक्री की वृद्धि करीब दोगुनी हो गई है। उद्योग मंडल एसोचैम के सर्वेक्षण के मुताबिक कड़कड़ाती ठण्ड के बीच परंपरागत रूम हीटरों के साथ-साथ, आयल हीटर, ब्लोवर, आॅयल फिल्ड रेडिएटर, गीजर, इमर्सन रॉड और इसी प्रकार के गर्मी देने वाले बिजली उपकरणों की बिक्री करीब दोगुनी होकर 35 फीसद तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल सर्दियों में इसकी बिक्री में करीब 20 फीसद का इजाफा हुआ था। इसमें कहा गया है कि पूरे क्षेत्र में गर्मी प्रदान करने वाले बिजली के उपकरणों की बिक्री में वृद्धि पिछले साल के 20 फीसद के मुकाबले इस बार 35 प्रतिशत से अधिक है। एसोचैम का कहना है कि इस समय उत्पादक मांग पूरा नहीं कर पा रहे हैं और आपूर्ति 20 प्रतिशत कम पड़ रही है। पिछले 10 दिनों के दौरान इस प्रकार के उपकरणों की जबर्दस्त मांग बढ़ी है। सर्वेक्षण में इस प्रकार के उपकरण के करीब 150 विनिर्माता, विपणन और बिक्री करने वाली कंपनियों को शामिल किया गया था। इसके अलावा सर्वे में स्टोर्स और दुकानदारों को भी शामिल किया गया था। सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस साल इस प्रकार के उपकरणों की बिक्री का बाजार करीब 150 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है, जबकि पिछले साल करीब 80 करोड़ रुपए के उपकरण बेचे गए थे। सर्वे में कहा गया है कि गर्मी प्रदान करने वाले बिजली के उपकरणों की बिक्री में अभी तेजी बनी रहने के आसार हैं क्योंकि मौसम विशेषज्ञों ने फरवरी और मार्च में भी तापमान कम रहने का अंदेशा जताया है। सर्वे के अनुसार इस मौसम में सब तरह के कुल 18 से 20 लाख रूम हीटरों की बिक्री होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:03 AM
रिलायंस, केयर्न को और उत्खनन की मंजूरी

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद लिए गए अपने पहले बड़े फैसले में रिलायंस इंडस्ट्रीज और केयर्न इंडिया को कुछ शर्तों के साथ पहले से उत्पादन कर रहे क्षेत्रों में तेल एवं गैस उत्खनन की मंजूरी दे दी। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय को इस सप्ताह लिखा कि पहले से उत्पादन कर रहे तेल एवं गैस क्षेत्र में उत्खनन की इजाजत देने का फैसला किया गया है। मोइली ने पिछले साल अक्तूबर में पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद तेल एवं गैस उत्खनन क्षेत्र में यह निर्णय लिया है। इन कंपनियों को उत्पादन कर रहे तेल एवं गैस क्षेत्र में तेल कूपों के उत्खनन की मंजूरी इस शर्त पर दी गई है कि उन्हें लागत वसूली की इजाजत तभी मिलेगी जब ऐसे कूपों का वाणिज्यिक उपयोग हो सकेगा। इसका मतलब यह है कि ऐसे किसी भी तेल कूप की खुदाई लागत को तब तक स्वीकार नहीं किया जाएगा जब तक कि यहां पेट्रोलियम भंडार नहीं मिलता या फिर उक्त तेलकूप से स्वतंत्र रूप से उत्पादन नहीं किया जाता है। हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय ने इससे पहले कहा था कि इस प्रकार बाड़ लगाकर घेरे गए क्षेत्र के भीतर और तेल खुदाई की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि इसमें और खुदाई पर आने वाली लागत की वसूली होने से क्षेत्र में सरकार के लाभ पर असर होगा।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:03 AM
हस्तशिल्प निर्यात में 34% बढ़ोतरी

नई दिल्ली। दिसंबर महीने में हस्तशिल्प निर्यात 34.4 प्रतिशत बढ़कर 45.4 करोड़ डॉलर हो गया। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका जैसे पश्चिमी बाजारों में मांग बढ़ने के कारण दिसंबर में हस्तशिल्प निर्यात बढ़ा। पिछले साल दिसंबर में हस्तशिल्प निर्यात 33.8 करोड़ डॉलर रहा था। परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी तथा चीनी क्रेताओं से आॅर्डर की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हालांकि, यूरोपीय बाजारों से मांग अभी बढ़नी है। देश से कुल हस्तशिल्प निर्यात में अमेरिका तथा यूरोप का हिस्सा लगभग 60 प्रतिशत है। निर्यातक पश्चिम एशिया, रूस तथा लातिन अमेरिका जैसे नए बाजारों पर भी ध्यान दे रहे हैं। इसके अनुसार अप्रैल दिसंबर के दौरान हस्तशिल्प निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 2.05 अरब डॉलर रहा। परिषद का मानना है कि हस्तशिल्प निर्यात मौजदूा वित्त वर्ष में बढ़कर 3.2 अरब डॉलर हो जाएगा जो बीते वित्त वर्ष में 2.75 अरब डॉलर रहा था।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:04 AM
कल्याण सिंह के बिना जनक्रांति पार्टी का भाजपा में होगा विलय

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया है कि 21 जनवरी को जनक्रांति पार्टी का भाजपा में विलय हो जाएगा। हालांकि तकनीकी कारणों से इसके संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह फिलहाल पार्टी में शामिल नहीं होंगे। कल्याण सिंह के 81वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने पहुंचे बाजपेयी ने कहा कि 21 जनवरी को जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह अपनी पार्टी का भाजपा में औपचारिक विलय कर देंगे। कल्याण सिंह एटा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए हैं, इसलिए उन्हें भाजपा या किसी अन्य दल में शामिल होने के लिए लोकसभा से इस्तीफा देना पड़ेगा। लोकसभा का कार्यकाल वर्ष भर से कुछ ही अधिक रह गया है। वह फिलहाल निर्दलीय सदस्य बने रहेंगे और अगली लोकसभा में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इस सवाल पर कल्याण सिंह ने कहा कि फिलहाल उनके भाजपा में शामिल होने में कुछ तकनीकी रुकावट हैं। मगर इस बारे में अंतिम फैसला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:05 AM
भारत भी सर्न का संबद्ध सदस्य बने: सर्न महानिदेशक

कोलकाता। ‘गॉड पार्टिकल’ की खोज करने वाले यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन (सर्न) के शीर्ष वैज्ञानिक चाहते हैं कि भारत भी इस संगठन का संबद्ध सदस्य बने। सर्न के महानिदेशक रोल्फ दितर हियुर ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस में बताया कि यह सही समय है जब भारत इस संगठन का संबद्ध सदस्य बने। सर्न की संबद्ध सदस्यता से भारतीय वैज्ञानिकों के लिए न सिर्फ इस प्रयोगशाला में होने वाले वृहद प्रयोगों के दरवाजे खुलेंगे बल्कि इससे उन्हें प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। संबद्ध सदस्यता से भारतीय उद्योग को सर्न प्रयोगशाला के विभिन्न करारों के लिए बोली लगाने का मौका भी मिलेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने सर्न का संबद्ध सदस्य बनने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है जिसे बजट संबंधी संस्तुति मिलना बाकी है। सर्न का संबद्ध सदस्य बनने के लिए भारत को सर्न को सालाना एक करोड़ स्विस फैंक की राशि योगदान स्वरूप देनी होगी। संबद्ध सदस्य बनने के बाद भारत को सर्न परिषद के सभी सत्रों में भाग लेने का अधिकार होगा। संबद्ध सदस्य होने के नाते भारत इस संगठन की वित्तीय समिति की बैठकों में अपने प्रतिनिधि भेज सकेगा। हालांकि भारत को परिषद में मतदान का अधिकार नहीं मिलेगा। भारत 2002 में सर्न का ‘पर्यवेक्षक’ बना था जिससे उसे परिषद की बैठकों का पर्यवेक्षण करने की अनुमति है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:07 AM
केंद्रीय नेताओं ने देखी चिंतन शिविर की तैयारी
दिल्ली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आए, शिविरस्थल का किया दौरा

जयपुर। राजधानी में इसी महीने आयोजित वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर की तैयारी तेजी से शुरू हो गई हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने शनिवार सुबह दिल्ली से कांग्रेस के केंद्रीय नेता जयपुर आए। इन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अन्य के साथ आयोजनस्थल का दौराकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले इन्होंने गहलोत एवं प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ शिविर की तैयारियों पर मंत्रणा की। शाम को दिल्ली से आए केंद्रीय नेता वापस लौट गए। कांग्रेस का चिंतन शिविर 18 एवं 19 जनवरी को यहां बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित होगा। शिविर के बाद बिड़ला आडिटोरियम में ही 20 जनवरी को पार्टी की कार्यसमिति की बैठक होगी। तीन दिन के इन आयोजनों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, महासचिव राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे। शिविर में देशभर से करीब 300 एवं कार्यसमिति की बैठक में लगभग 1200 वरिष्ठ कांग्रेसजन शरीक होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार शिविर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को दिल्ली से सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, महासचिव जनार्दन द्विवेदी, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, आॅस्कर फर्नांडीस एवं राज्य के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक विशेष विमान से जयपुर आए। यहां सांगानेर एयरपोर्ट पर कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया। इन नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान के साथ बिड़ला आॅडिटोरियम का दौराकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन नेताओं ने गहलोत एवं डॉ.चंद्रभान एवं अन्य प्रमुख नेताओं से अब तक की तैयारियों पर चर्चा की। केंद्रीय नेताओं ने उन स्थानों की जानकारी भी ली, जहां शिविर एवं कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए देशभर से आने वाले कांग्रेसजनों को ठहराया जाएगा। इन नेताओं को ठहराने के लिए सरकारी एवं निजी क्षेत्र के होटलों तथा गेस्टहाउसों में 1200 से अधिक कमरे आरक्षित किए गए हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली से आए केंद्रीय नेताओं ने शिविर के लिए की जा रही अब तक की तैयारियों पर संतोष जताया। ये तैयारियां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मॉनिटरिंग में की जा रही हैं। शिविर में तीन दिन तक जयपुर में रहने के दौरान सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा के संबंध में राज्य सरकार के स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं। केंद्रीय नेताओं ने जयपुर दौरे के दौरान शिविर के संबंध में प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को विभिन्न कमेटियां आदि गठित करने तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पार्टी सूत्रों के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री एवं राहुल गांधी के जयपुर प्रवास के दौरान ठहरने की व्यवस्था राजभवन में की जाएगी। तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने जयपुर दौरे के दौरान पत्रकारों को बताया कि चिंतन शिविर में पूरी सादगी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर की तैयारियों के लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं मुख्यमंत्री के स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली से आए कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं ने जयपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले यहां खासा कोठी में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और मंत्रिपरिषद के सदस्यों की बैठक को संबोधित किया। बैठक में कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह आयोजन एक गरिमामयी पर्व की भांति है और जिन भी कांग्रेसजनों को इस आयोजन में जिम्मेदारी मिले, वे उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने अपने संबोधन में चिंतन शिविर एवं एआईसीसी की बैठक की जानकारी देते हुए इस आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आयोजन की तैयारियों पर प्रकाश डाला जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख नेताओं के साथ आयोजन के सिलसिले में मंत्रणा की। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि चिंतन शिविर में देशभर से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। शिविर के दौरान यहां आने वाले प्रतिनिधियों को पंचसितारा होटलों में नहीं ठहराया जाएगा बल्कि उनके आवास के लिए सरकारी होटलों और अन्य विश्रामगृहों में व्यवस्था की जा रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिविर में राजनीतिक व आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा कर अधिवेशन में पारित किए जाएंगे। वर्ष 2004 में शिमला में हुए चिंतन शिविर के बाद जयपुर में आयोजित इस शिविर को वर्ष अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि इस शिविर में गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ राजनीतिक एजेंडा तय कर सकती है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:07 AM
वारसा में हिटलर की प्रतिमा स्थापित करने से यहूदी खफा

वारसा। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी जर्मनी के कब्जे वाले यूरोप में सबसे बडी यहूदी बस्ती में जर्मन तानाशाह हिटलर की प्रार्थना मुद्रा में स्थापित की गयी प्रतिमा से यहूदियों में काफी रोष है। इटली के मूर्तिकार मौरिजियो कैटेलन ने एचआईएम (हिम) के नाम से हिटलर की प्रार्थना मुद्रा में प्रतिमा बनायी है जिसे गत दिसंबर में इस यहूदी बस्ती में स्थापित किया गया। पोलैंड की राजधानी वारसा में जर्मनी के गर्वनर जनरल हैंस फ्रैंक द्वारा ।6 अक्टूबर ।940 में बनायी गयी इस बस्ती में वहां की लगभग 30 प्रतिशत आबादी रहती थी। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इन यहूदी बस्तियों में लगभग चार लाख यहूदियों को रखा गया था जिनमें से तीन लाख लोगों की मौत हो गयी थी। यहूदियों के हित के लिए संघर्ष करने वाली समिति द सिमोन विसेंथल सेंटर ने मूर्ति स्थापना के लिए यहूदी बस्ती को चुनने के निर्णय को संवेदनहीन करार देते हुए इसे इन बस्तियों में मारे गये यहूदियों के लिए अपमानजनक बताया। इस समिति के एक निदेशक एफरेम ज्यूरोफ ने कहा कि जहां तक हिटलर की बात है तो वह बस एक ही प्रार्थना कर सकता था और वह प्रार्थना बस यही थी कि वह इस धरती से यहूदियों का नामोनिशान खत्म कर सके। दूसरी तरफ पोलैंड के प्रमुख रबी ने वारसा में हिटलर की मूर्ति स्थापना को और उत्साहवर्द्धक और ग्यानवर्धक बताया है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:08 AM
अलास्का के पास भूकंप के तेज झटके

अलास्का । अमेरिका के सबसे बडे राज्य अलास्का के एलेक्जेंडर बंदरगाह से सौ किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में प्रशांत महासागर में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भू सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर प्रशांत महासागर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:08 AM
मुनि प्रबलसागर पर हमला, धार्मिक स्वतंत्रता का हनन : कुरैशी

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी ने गुजरात में स्थित देश के प्रमुख जैन तीर्थ स्थल गिरनारजी में मुनि प्रबल सागर पर किए गए प्राणघातक हमले की निन्दा करते हुए इसे भारत के संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का हनन बताया। कुरैशी ने शनिवार को कहा कि तत्कालीन जूनागढ़ राज्य के नवाब मोहम्मद मोहब्बत खान (तृतीय) ने 1911 से लेकर 1948 तक जूनागढ़ राज्य में अपने शासनकाल के दौरान गजट नोटिफिकेशन जारी कर इसे अंतिम रूप से जैन तीर्थ स्थल घोषित करते हुए दिगंबर जैन समाज के स्वामित्व में बताया है। कुरैशी ने कहा कि विभिन्न न्यायालयों ने भी दिगंबर जैन समाज के हक में फैसला दिया है, उसका सम्मान किया जाना चाहिए और केन्द्र एवं राज्य सरकार का यह दायित्व है कि वह संविधान के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करे तथा जैन मुनियों और तीर्थ यात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो इस तीर्थ स्थल को केन्द्र सरकार अपनी सुरक्षा में ले। कुरैशी ने मध्यप्रदेश के समस्त अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सम्बंधित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:22 AM
रसूल को भारतीय टीम के नेट सत्र में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के प्रतिभावान आलराउंडर परवेज रसूल को भारतीय टीम प्रबंधन ने पाकिस्तान के खिलाफ कल यहां होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। इंग्लैंड के खिलाफ पालम के एयरफोर्स मैदान पर होने वाले अभ्यास मैच के लिए रसूल को भारत ए टीम में चुना गया है। उनके अलावा इस टीम में शामिल मध्य प्रदेश प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे और हरियाणा के मोहित महिपाल शर्मा को भी भारतीय टीम के नेट पर गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। तेइस वर्षीय रसूल के पास यह सीनियर टीम के सदस्यों और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मौका है। भारत ए टीम में शामिल रसूल, पांडे और मोहित को टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अभ्यास के लिए इसलिए बुलाया गया क्योंकि नेट पर अच्छे गेंदबाजों की कमी थी जो भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को अभ्यास करा सकें। आफ स्पिनर रसूल ने मौजूदा सत्र में 33 विकेट चटकाए हैं जबकि तेज गेंदबाज पांडे ने रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं। इन गेंदबाजों से भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास में मदद मिलेगी जबकि इन्हें भी शीर्ष बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का अनुभव हासिल होगा। रसूल जम्मू एवं कश्मीर के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत ए टीम में चुना गया है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:23 AM
गांगुली ने ठीक नहीं किया था विदेशी कोच बुलाकर-कपिल

नई दिल्ली। विश्व कप विजेता कपिल देव विदेशी कोच रखने के सख्त खिलाफ हैं और उनका मानना है कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने विदेशी कोच बुलाकर ठीक नहीं किया था। कपिल ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और आलराउंडर वसीम अकरम के साथ शुक्रवार रात सीएट रेटिंग क्रिकेट अवार्ड्स समारोह के दौरान एक परिचर्चा के दौरान यह बात कही। अकरम ने भी कपिल के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि विदेशी कोच रखने की कोई जरूरत नहीं है। टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर के तहत लगातार खराब प्रदर्शन से खासे नाराज दिखाई दे रहे कपिल ने कहा, कोच शब्द अमेरिकन है और कोच रखना एक फैशन बन गया है। टीम को कोच रखने की कोई जरूरत नहीं है। आप एक ऐसा मैनेजर रख सकते हैं, जो खिलाडियों को समझ सके। गांगुली ने ठीक नहीं किया था विदेशी कोच बुलाकर। भारत में विदेशी कोच लाने का श्रेय गांगुली को जाता था। हालांकि आस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल को लाने की पुरजोर वकालत करने वाले गांगुली की कप्तानी भी चैपल के चक्कर में ही गयी थी। मौजूदा भारतीय कोच फ्लेचर का कार्यकाल कुछ समय बाद समाप्त होने जा रहा है और भारतीय बोर्ड उन्हें एक्सटेंशन देने के मूड में नहीं है। दिचचस्प है कि गांगुली का नाम अगले भारतीय कोच के लिए जोर शोर से उछाला जा रहा है। कपिल ने कहा, आपको यह बात समझ लेनी चाहिए कि कोच चाहे फ्लेचर हो डेव व्हाटमोर, वे उपमहाद्वीप में सारी चीजों को नहीं जानते। इसलिए वे खिलाडियों को क्या समझा जाएंगे। संवाद की समस्या सबसे बडी है। दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाला युवा क्रिकेटर अपनी बात कैसे कोच को समझा पाएगा। अकरम ने कहा, मैं कपिल से सहमत हूं । बाहर का कोच हमारे खिलाडियों को क्या सिखा पाएगा। हमारे खिलाडी तो बस सिर हिलाते रहते हैं, चाहे समझ में आया हो या नहीं। समारोह में भारत पाकिस्तान विशेष पुरस्कार के तहत कपिल को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और अकारम को सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज का अवार्ड दिया गया। पूर्व भारतीय आलराउंडर कपिल ने कहा, मेरे कोच तो वो क्रिकेटर थे जो मेरे साथ खेले थे। आपके टीम साथी ही बता सकते हैं कि आप कहां गलती कर रहे हो। कोई कोच यह सब नहीं बता सकता। भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन पर बरसते हुए कपिल ने कहा, दरअसल खिलाडी फोकस भूल गए हैं और व्यक्तिगत ज्यादा हो गए हैं। खिलाडी के निजी डाक्टर हैं, फिजियो हैं, ट्रेनर हैं लेकिन टीम भावना नदारत हो गई है। आपको जीतने के लिए एक टीम के रूप में खेलना होगा लेकिन ऐसा नजर नहीं आता है। कपिल ने तेज गेंदबाजों को मजदूर और बल्लेबाजों को अफसर कहने की अपनी बात को फिर दोहराते हुए कहा, इस देश में सभी सचिन, गावस्कर और द्रविड बनना लेकिन कोई जहीर नहीं बनना चाहता, जबकि पाकिस्तान में युवा इमरान, वकार और अकरम जैसा बनना चाहते और यही कारण है कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान में ज्यादा बेहतर गेंदबाज सामने निकल कर आ रहे है। अकरम ने कडी मेहनत की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, मैं किसी भी टेस्ट या वनडे मैच में उतरने से पहले दो दिन नेट करता था। आपके पास प्रतिभा है तो वह कुछ समय चल सकती है लेकिन लम्बी दौड के लिए कडी मेहनत करनी होगी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने देश की टीम के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, नए पीसीबी चैयरमैन के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट ऊंचाई पर जा रही है। दूसरा कप्तान हफीज तैयार हो रहा है जबकि पहले ऐसा नहीं होता था। किसी को पता ही नहीं होता था किा अगला कप्तान कौन होगा। समारोह में भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, यशपाल शर्मा और मदनलाल तथा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास तथा सईद अनवर और इंजमाम उल हक भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:38 AM
गावस्कर की तारीफ मेरे लिए बड़ी बात थी-जहीर अब्बास

नई दिल्ली। मुंबई के ब्रैडमैन सुनील गावस्कर और एशियाई ब्रैडमैन कहे जाने वाले पाकिस्तान के जहीर अब्बास जब आमने सामने खडे होकर एक दूसरे की तारीफ कर रहे हों, तो दोनों देशों की क्रिकेट इससे बडा गौरवपूर्ण क्षण कोई और हो ही नहीं सकता। गावस्कर और जहीर की इस अभूतपूर्व मुलाकात का मौका था शुक्रवार रात को दिए गए सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स जिसमें पाकिस्तान की रन मशीन कहे जाने वाले जहीर को सीएट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड गावस्कर ने प्रदान दिया। जहीर को यह सम्मान देने के बाद गावस्कर ने कहा, जहीर ऐसे बल्लेबाज थे जो बल्लेबाजी को आसान बना देते थे। मैं अपने करियर में दो ऐसे बल्लेबाजों को जानता हूं जो बल्लेबाजी का वाकई प्यार करते हैं एक जेड (जहीर) और दूसरे ज्योफ्री बायकाट। गावस्कर की तारीफ से अभिभूत नजर आ रहे जहीर ने भी कहा, गावस्कर यदि स्लिप में खडे होकर मेरे स्ट्रोक्स की तारीफ करते थे तो यह मेरे लिए बडी बात थी। वैसे मैं यह भी सोचता था कि कपिल गेंद को इतना स्विंग कैसे करा लेते हैं। अवार्ड समारोह में भारत-पाकिस्तान विशेष पुरस्कार के तहत गावस्कर को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज और कपिल को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज तथा इंजमाम उल हक को सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज और वसीम अकरम को सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर और भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग को सीएट आडियंस च्वाइस अवार्ड दिया गया। दोनों देशों के पूर्व दिग्गजों ने एक-दूसरे के खिलाफ खेलने को लेकर अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार किया। जहीर ने कहा, मेरा यह सोचना नहीं होता था कि जीतना है, बल्कि मेरा एक ही लक्ष्य होता था कि अच्छा खेलना है। कपिल ने कहा, मेरा पहला दौरा 1978 में पाकिस्तान का था। उस दौरे में मुझे पहली बार पता लगा था कि मैदान पर गालियां कैसे दी जाती हैं। दोनों देशों के बीच खेलने की भावना को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। इस बात को वही समझ सकता है, जो मैदान में खेला हो। अकरम ने कहा, मैं भारत के खिलाफ पहली बार 1985 में मेलबोर्न में खेला था। हम वह मैच आराम से हार गए थे, लेकिन मैच से पहले रात को ठीक से नींद नहीं आई थी कि भारत से जीतना है। भारत के खिलाफ 194 रन की रिकार्डतोड पारी खेलने वाले पूर्व ओपनर अनवर ने कहा, भारत से खेलने में मुझे हमेशा बडा मजा था। भारत में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का आनंद ही अलग था। उस पारी से मैच जीतने पर वाकई खुशी हुयी थी। इंजमाम ने 2004-05 के बेंगलूर टेस्ट की याद करते हुए कहा, वह मेरा 100वां टेस्ट था। मैंने 187 रन बनाए थे और हमने वह टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर की थी। मुझे भारत के खिलाफ वह पारी हमेशा याद रहेगी। अत्यधिक दबाव में भी बेहद ठंडे अंदाज में खेलने के बारे में इंजमाम ने कहा, बात 1992 के विश्व कप की है और कप्तान इमरान खां के कहे शब्द मुझे अपने करियर में हमेशा याद रहे। जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा, तो इमरान ने कहा था कि यह सोचकर खुद पर कभी दबाव मत लो कि दर्शक सिर्फ तुम्हें देखने आए हैं। अपना खेल खेलो। उनके ये अल्फाज मुझे हमेशा याद रहे। वैसे मैं यह नहीं कहता कि दबाव नहीं होता। दबाव होता है लेकिन आपको उससे निपटना आना चाहिए।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:50 AM
जेडीएस करेगा अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन : देवगौड़ा

बीजापुर। बी.एस. येदियुरप्पा द्वारा भाजपा सरकार को अपदस्थ करने की धमकी दिए जाने के बीच जनता दल एस (जेडीएस) ने कहा है कि वह जगदीश शेट्टार सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने को तैयार है। पार्टी प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने कहा कि यदि कांग्रेस राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो जेडीएस समर्थन करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जेडीएस ने उसी दिन अपना रुख स्पष्ट कर दिया था जब भाजपा और येदियुरप्पा द्वारा बनाए गए कर्नाटक जनता पक्ष के बीच मतभेद पैदा हुए। देवगौड़ा ने कहा कि पार्टी, हालांकि भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी और विधानसभा में शेट्टार के बहुमत खो देने पर सरकार बनाएगी। उधर करीब 15 भाजपा विधायकों का समर्थन रखने वाले येदियुरप्पा ने कहा है कि दक्षिण की पहली भाजपा सरकार को गिराने पर फैसला 15 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने संकल्प किया कि वह शेट्टार को अगले महीने बजट पेश नहीं करने देंगे। देवगौड़ा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका सही ढंग से नहीं निभा रही है, क्योंकि इसने वर्तमान सरकार के किसी भी घोटाले का खुलासा नहीं किया। यह एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस के प्रदेशाध्यक्ष) हैं जिन्होंने घोटालों में शामिल कई मंत्रियों का खुलासा किया। देवगौड़ा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त तीसरे मोर्चे के दलों के बीच एकता की कमी एक कड़वी सच्चाई है। उन्होंने राजनीतिक दलों से सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं करने तथा दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कानून का समर्थन करने की अपील की।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:50 AM
नगालैंड में चुनाव की तैयारियों से संतुष्ट निर्वाचन आयोग

कोहिमा। निर्वाचन आयोग ने नगालैंड में मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर संतोष जताया है। मतदान को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग पिछले दो दिनों से यहां था। दीमापुर में राज्य और पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी. एस. संपत ने कहा कि राज्य में फोटो मतदाता सूची का 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा चुनाव से पहले बाकी पांच प्रतिशत काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश के दूसरे हिस्सों की तरह नगालैंड में भी चुनाव प्रक्रिया के दौरान खर्चों की निगरानी की जाएगी। संपत ने कहा कि खर्चों पर निगरानी के लिए राज्य निर्वाचन विभाग को व्यापक निर्देश दिए गए हैं। चुनाव एजेंटों के साथ राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवारों को भी विशेष कार्यशालाओं द्वारा इस पहलू से अवगत कराया जाएगा। नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च को समाप्त हो रहा है। इससे पहले पांच मई, 2008 को राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे। नगालैंड के अलावा त्रिपुरा और मेघालय में भी मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं। अधिकारियों के साथ बैठकों में निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की जरूरत को स्पष्ट किया।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:55 AM
अदालत ने 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कर कांड में दाखिल आरोप पत्र का लिया संज्ञान

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार कांड में पुलिस के आरोप पत्र का आज संज्ञान ले लिया। राजधानी में चलती बस में हुयी इस सनसनीखेज वारदात में बुरी तरह जख्मी 23 वर्षीय युवती की 13 दिन बाद सिंगापुर के अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नमृता अग्रवाल ने आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुये कहा कि आरोपियों के खिलाफ पहली नजर में हत्या और सामूहिक बलात्कार सहित विभिन्न अपराधों का पता चलता है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘मैंने आरोप पत्र और दूसरे दस्तावेज का अवलोकन किया है। पहली नजर में सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 376(2)(जी) (सामूहिक बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक अपराध), 395 (डकैती), 396 (डकैती के दौरान हत्या), 34 (समान मंशा) और धारा 412 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) के तहत मामला बनता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आरोप पत्र का संज्ञान लेती हूं और सभी पांच आरोपियों को सात जनवरी को पेश करने के लिये सम्मन जारी करती हूं।’ अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि पांचों आरोपियों राम सिंह, मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को सात जनवरी को पेश किया जाये। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध सहित तमाम अपराधों के आरोप में तीन जनवरी को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें अधिकतम मौत की सजा तक हो सकती है। अदालत ने अतिरिक्त लोक अभियोजक राजीव मोहन की दलीलें सुनने के बाद आरोप पत्र का संज्ञान लिया। लोक अभियोजक ने ई-चालान दाखिल करने के बाद अदालत से कहा कि शिकायतकर्ता (पुरुष मित्र) और मृतक पीड़ित के बयान से आरोप पत्र में शामिल विभिन्न धाराओं के तहत आपराध करने का पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘हम अभी संज्ञान लेने के चरण में ही हैं और अभी पहली नजर में अपराध होने के तथ्य की पुष्टि होना ही जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि पीड़ित मृतक लड़की के बयान को इस मामले में मृत्यु से पहले दिया गया बयान माना जायेगा। उन्होंने कहा, ‘हम अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत पीड़ित और उसके पुरुष मित्र के दर्ज बयानों पर निर्भर कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बयानों से सभी अपराधों का पता चलता है। भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या और डकैती के दौरान हत्या के संदर्भ में लोक अभियोजक ने कहा कि सिंगापुर के माउन्ट एलिजाबेथ अस्पताल से मिले पीड़ित की मृत्यु का सार से पता चलता है कि उसकी मृत्यु घावों मे सड़न और शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण हुयी। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के अस्पताल से मिली मृत्यु के सारांश की सफदरजंग अस्पतल की रिपोर्ट से भी पुष्टि होती है जहां वह 11 दिन तक पीड़ित भर्ती थी। उन्होंने कहा कि शरीर के विभिन्न अंगों में हुये जख्मों के कारण इनके काम करना बंद कर देने का जिक्र भी रिपोर्ट में है। अभियोजक ने कहा कि आरोपी पांच से अधिक थे और पीड़ित से लूटी गयी वस्तुयें भी उनके पास से बरामद हुयी हैं जो धारा 396 और 302 के तहत अपराध के लिये पर्याप्त हैं। आरोप पत्र के साथ संलग्न डीएनए रिपोर्ट का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि पीड़ित के खून और सभी आरोपियों के कपड़ों पर मिले खून के दाग से मिल गये हैं और सीएफएसएल ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। पीड़ित की पहचान गोपनीय रखने के लिये मृतक के नाम और पहचान से संबंधित दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में रखने के लोक अभियोजक के अनुरोध पर मजिस्ट्रेट ने आरोप पत्र, ई-चालान और प्राथमिकी सहित मामले की पूरी फाइल अदालत की मुहर के अंतर्गत रखने का निर्देश दिया। आरोपियों के खिलाफ डकैती, हत्या करने और डकैती के दौरान चोट पहुंचाने और हत्या के प्रयास के अपराध में मामला दर्ज करने के संबंध में अभियोजक ने कहा कि दोनों पीड़ितों के बयान और इससे जुड़े गवाहों, डीएनए रिपोर्ट और सिंगापुर के अस्पताल तथा सफदरजंग अस्पताल के मृत्यु के आधार पर ये अपराध बनते हैं। धारा 412 के तहत बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करने के अपराध के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़ितों से लूटी गयी वस्तुयें बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी के खिलाफ सबूत नष्ट करने के आरोप में भी मामला बनता है क्योंकि आरोपियों की निशानदेही पर पुरुष मित्र और मृतक के जले हुये कपड़े और जले हुये कपड़ों पर खून के धब्बों का पीड़ितों के खून के नमूनों से मिलान हो गया है। लोक अभियोजक ने अदालत में कहा कि आरोप पत्र में 80 गवाहों के नामों के साथ ही आरोपियों के खिलाफ एकत्र 12 सबूतों की सूची भी है। इस मामले में 23 साल की पारा मेडिकल छात्रा से 16 दिसंबर की रात में चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस वारदात मे बुरी तरह जख्मी इस लड़की की 29 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। इस वारदात के दौरान पीड़ित लड़की के साथ बस में सवार हुये पुरुष मित्र को भी आरोपियों ने जख्मी कर दिया था। आरोपियों ने दोनों के कपड़े उतारने और लूटने के बाद उन्हें बस से बाहर फेंक दिया था।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:55 AM
प्रदर्शन कर रहे लोगों के निशाने पर दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली में 23 साल की एक लड़की से हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली पुलिस को इस बात के लिए आड़े हाथ लिया कि इस दर्दनाक हादसे की रात जब पीड़िता तथा उसका पुरुष मित्र मदद की गुहार लगा रहे थे उस वक्त पुलिसकर्मी अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर आपस में बहस कर रहे थे । प्रदर्शनकारियों ने 16 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली में हुए इस हादसे की रात ड्यूटी पर तैनात रहे जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और और साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की । उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली पुलिस की वह कारगुजारी एक बार फिर सामने आयी है जिसे लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था । दशकों तक दिल्ली पुलिस में काम कर चुकीं भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा कि हादसे की रात मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी खुद से प्राथमिकी दर्ज कर सकते थे क्योंकि किसी कानून में ऐसा नहीं लिखा है कि किसी खास पुलिस थाने के तहत ही प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है । बेदी ने कहा, ‘ऐसा हर रोज हो रहा है । इसलिए लोगों का पुलिस से यकीन उठ चुका है । यह चलन लंबे समय से रहा है और अब वे पकड़ में आ गए हैं । कोई भी कानून ऐसा नहीं है जो पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने से रोकता हो । यह किसी भी थाने में दर्ज की जा सकती है और फिर यह संबंधित थाने में भेजी जा सकती है ।’ पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी सिंगापुर के एक अस्पताल में पिछले 29 दिसंबर को दम तोड़ चुकी पीड़िता के पुरुष मित्र के उस बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रही थीं जिसमें उसने कहा था कि 16 दिसंबर की रात जब हादसा हुआ उसके 45 मिनट के बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष :पीसीआर: की तीन गाड़ियां मौके पर आयीं और उन्होंने इस मुद्दे पर बहस करने में अपना वक्त बर्बाद किया कि यह दर्दनाक घटना किस पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आती है । राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने इसके लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और ड्यूटी पर तैनात रहे जवानों और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की। शर्मा ने कहा, ‘दो लोग जमीन पर लेटे हुए थे । उन्हें तो इंसानियत के नाते भी कम से कम अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था । लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया ।’ उन्होंने कहा, ‘उस दिन घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए ।’ बेदी ने आरोप लगाया कि पुलिस की ये खामियां हैं और ‘इसी तरह संकट पैदा किया जाता है।’ जानेमाने वकील और भाजपा से निलंबित सांसद राम जेठमलानी ने पुलिस आयुक्त नीरज कुमार पर इस बात के लिए निशाना साधा कि उन्होंने अब तक इस मामले में किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की है । जेठमलानी ने कहा, ‘बिना किसी जांच के मैं यह नहीं कह सकता कि किसे जिम्मेदार करार दिया जाए । मैं कोई न्यायाधीश नहीं हूं । मैंने बयान नहीं सुना है लेकिन अब तक तो एक जांच होनी चाहिए थी और यदि जांच नहीं की गयी है तो इसके लिए पुलिस आयुक्त जिम्मेदार हैं।’ पीड़िता के पुरुष मित्र ने कल दावा किया कि पुलिस सहित किसी ने भी न तो उन दोनों को कपड़े दिए और न तो एंबूलेंस बुलायी । लड़के ने कहा, ‘वे सिर्फ हमें देख रहे थे । बार-बार हमारे अनुरोध के बाद किसी ने पीड़िता के बदन को ढकने के लिए एक बेड शीट दी ।’

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:56 AM
जनता को सचाई जानने का हक है :सुषमा

नई दिल्ली। पिछले महीने दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के मित्र और चश्मदीद गवाह से बातचीत को प्रसारित करने वाले समाचार चैनल के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए भाजपा ने इसे जनता की आवाज बंद करने और प्रेस की आजादी पर हमला बताया है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा, ‘चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करके दिल्ली पुलिस नागरिकों की आवाज नहीं बंद कर सकती है। जनता को सचाई जानने का हक है।’ पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संबंधित चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करने की दिल्ली पुलिस की घोषणा ‘ऐसा आचरण है जिसे किसी तरह भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह प्रेस की आजादी पर भी हमला है।’ पीड़ित लड़की और उसके मित्र को अस्पताल पंहुचाने में बेवजह की देरी करने के लिए उन्होंने पुलिस की आलोचना की। प्रसाद ने कहा, ‘वीभत्स घटना के बाद दोनों अर्ध-नग्न अवस्था में सड़क पर पड़े थे और तीन पीसीआर वाहनों के पुलिस कर्मी 25 मिनट तक आपस में यही तकरार करते रहे कि यह मामला किसके इलाके में आता है और कौन सी पीसीआर वैन पीड़ितों को अस्पताल ले जाएगी।’ भाजपा के निलंबित सदस्य और सांसद राम जेठमलानी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार की इसलिए आलोचना की कि उन्होंने पीड़ितों के साथ पुलिस के इस व्यवहार की जांच नहीं करवाई और अस्पताल पंहुचाने में हुए विलंब की जवाबदेही तय नहीं की। उन्होंने कहा कि यह खेद की बात है कि पीड़ित लडकी के मित्र के बताए जाने पर पुलिस के इस आचरण पर से पर्दा हटा है जबकि हमें मालूम होना चाहिए था कि क्या हुआ, पुलिस आयुक्त क्या कर रहे थे, वह प्रदर्शनकारियों पर प्रहार कर रहे थे और जो किया जाना चाहिए था, उन्होंने वह नहीं किया।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:57 AM
सीपीजे ने दिल्ली पुलिस से समाचार चैनल के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने का किया आग्रह

वाशिंगटन। अमेरिका स्थित एक प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन ने दिल्ली पुलिस से उस समाचार चैनल के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने का आग्रह किया है जिसने पिछले हफ्ते मारी गई दिल्ली सामूहिक बलात्कार की पीड़ित के मित्र के साथ साक्षात्कार किया था । कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट के एशिया संयोजक बॉब डिएत्ज ने कहा, ‘यह प्राथमिकताओं के गलत हो जाने का उदाहरण है । अधिकारी उस समाचार चैनल से भिड़कर शायद ही पीड़ित के अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं जो लड़की की जान लेने वाले उस भयानक अपराध के ब्यौरे को सामने ला रहा है ।’ दिल्ली पुलिस ने कल रात साक्षात्कार दिखाने वाले समाचार चैनल जी न्यूज के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसल किया था । डिएत्ज ने एक वक्तव्य में कहा, ‘पुलिस को मामला दर्ज करने की अपनी गलत योजना को तत्काल छोड़ देनी चाहिए ।’

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:57 AM
हमें हमारे दु:ख के साथ अकेला छोड दें

बलिया। दिल्ली में 16 दिसम्बर को गैंगरेप की शिकार लडकी के परिवारवालों ने राजनीतिक दलों तथा मीडियाकर्मियों से अपील की है कि वे उन्हें उनके दु:ख के साथ अकेला छोड दें । उत्तर प्रदेश के बलिया जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी. दूर स्थित गांव में गैंगरेप की शिकार लडकी का परिवार राजनीतिज्ञों और मीडियाकर्मियों के लगातार पहुंचने से परेशान है । ज्ञातव्य है कि 23 वर्षीया लडकी की मृत्यु के बाद से उसका परिवार दिल्ली से अपने गांव आ गया था । मृत्यु के बाद के सारे संस्कार गांव में ही होने हैं इसलिए परिवार के सभी सदस्य यहीं मौजूद हैं । लडकी के परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य ने मर्मस्पर्शी अपील में कहा कि लोग घटना के सम्बंध में बार-बार सवाल पूछकर उनका दु:ख बढा ही रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति ने न तो किसी से कोई बात की है न ही बात करने के इच्छुक हैं । एक न्यूज चैलन पर शिकार युवती के दोस्त के बयान के बाद मीडिया और अन्य लोग परिवार के सदस्यों से बात करने के लिए गांव पहुंच रहे हैं लेकिन वे इस सम्बंध में कोई बात नहीं करना चाह रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:59 AM
बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दी जाये-तोगडिया

रिषिकेश। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के महासचिव प्रवीण तोगडिया ने कहा है कि बलात्कार के मामलों में कडे कानून बनाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। तोगडिया ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश में बलात्कार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कडे कानून बनाकर दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाना चाहिए।गत ।6 दिसम्बर की रात को दिल्ली में एक छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत द्वारा दिये गये विवादास्पद बयान पर तोगडिया ने चुप्पी साधे रखी। तोगडिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में मुस्लिम समाज का दखल तेजी से बढ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में 14 प्रतिशत मुसलमानों का देश की राजनीति में प्रभाव उनकी जनसंख्या से दुगुना है, क्योंकि मुसलमान मतदान में ज्यादा भाग लेते हैं और हिन्दू जातिगत होकर मतदान करता है और ज्यादातर हिन्दू मतदान में भागीदारी ही नहीं करते, जिस कारण देश की राजनीति में मुसलमानों का नेतृत्व बढ रहा है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:00 AM
रांची में देश की दूसरी फास्ट ट्रैक अदालत का उद्घाटन, महिलाएं सशक्त होंगी

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय की पहल पर रांची में भी दिल्ली की तर्ज पर महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए आज देश की दूसरी फास्टट्रैक अदालत का उद्घाटन उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एमवाई इकबाल ने किया। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एमवाई इकबाल ने आज रांची कचहरी परिसर में इस विशेष फास्टट्रैक अदालत का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसके गठन से राज्य की महिलाएं सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि फास्टट्रैक अदालत में महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई तेजी से की जायेगी, जिससे उन्हें शीघ्र न्याय दिलाया जा सके। ज्ञातव्य है कि दिल्ली में हाल में एक महिला के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद वहां इस मामले की सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय की पहल पर विशेष फास्टट्रैक अदालत का गठन दो दिनों पूर्व किया गया है। रांची में गठित यह अदालत देश की ऐसी दूसरी अदालत है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एमवाई इकबाल इस कार्यक्रम के लिए कल यहां पहुंचे थे। उनका स्वागत हवाई अड्डे पर झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टांटिया और अन्य न्यायाधीशों ने किया।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:01 AM
आरएसएस प्रमुख का बयान हकीकत से परे: अनुप्रिया पटेल

लखनउ। अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक अनुप्रिया पटेल ने आरएसएस प्रमुख और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री के बयान को उनकी गरिमा के विरुद्ध बताते हुए कहा कि उनका बयान हकीकत से परे ही नहीं बल्कि पुरुष मानसिकता का परिचायक है। आएएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान की बलात्कार की बढती घटनाएं मुख्य रुप से इंडिया :शहरों: में हो रही और भारत :ग्रामीण क्षेत्रों: में नहीं। इसकी तीखी आलोचना करते हुए पटेल ने ’भाषा’ से बातचीत करते हुए कहा कि वे वस्तुस्थिति से अनभिज्ञ है और उनका बयान उनकी ही गरिमा के विरुद्ध है। पटेल ने दावा किया कि बलात्कार की घटनाएं शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में दोगुनी से ज्यादा होती है, क्योंकि वहां के समाजिक बंधन और रुढिवादी परम्पराओं के चलते इस तरह घटनाएं उजागर नहीं हो पाती है। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति ज्यादा भयावह है और शहरों में मीडिया के कारण ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह की वारदातें ज्यादातर दब जाती है। मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ‘महिलाओं को लक्ष्मण रेखा पार नहीं करने’ संबंधी बयान पर भी पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पुरुषों को भी अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। उन्होंने विजयवर्गीज के बयान को बेतुका बताते हुए कहा कि उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि विगत दिनों भागवत ने दावा किया था कि बलात्कार जैसी शर्मनाक घटनाएं भारत यानी ग्रामीण इलाको में नहीं घटती हैं। आप देश के गांवों और वन क्षेत्रों में जाइए, सामूहिक बलात्कार या यौन अपराध की घटनाएं देखने को नहीं मिलेंगी। जहां ‘भारत’ पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव से बन जाता है ‘इंडिया’, वहां ऐसी वारदात होती है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:01 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का 12 जनवरी को सम्मान

जयपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यहां पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने का समर्थन करने पर राज्य कर्मचारी 12 जनवरी को सम्मानित करेंगे। जयपुर के अमरदों का बाग में आयोजित सभा में एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारियां की जा रही हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन तथा उपाध्यक्ष अनिल शेखावत ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में हो रहे माहौल का फायदा राजस्थान में समाजवादी पार्टी को मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी पदोन्नति में आरक्षण के विरोधी कर्मचारियों के साथ हैं।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:03 AM
युवक के हमले में बुरी तरह झुलसी लड़की की मौत
मुख्यमंत्री ने कहा दोषियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवक के हमले में बुरी तरह जली लड़की की आज अलीगढ मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि इस मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। अखिलेश ने इस घटना के बारे में संवाददाताओं से कहा, ’जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी और लड़की के परिवार को हरसंभव सहायता दी जायेगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी अधिकारी अथवा पुलिसकर्मी द्वारा इस मामले में किसी ढील की बात सामने आयी तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि हाथरस जिले के लोहरी गांव में सोमवार की रात अर्जुन नाम के एक युवक ने छत के रास्ते घर में कूदकर एक 17 साल की लडकी को जिंदा जला डालने की कोशिश की थी और लडकी बुरी तरह झुलस गयी थी, जिसके बाद उसे अलीगढ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि 90 प्रतिशत जली अवस्था में अस्पताल पहुंची इस लड़की की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी। लडकी को बचाने की कोशिश में खुद झुलसे उसके पिता ने इस मामले में लिखाई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि आरोपी युवक अर्जुन उसका लुक छिपकर पीछा किया करता था, जिसके कारण उसने कालेज जाना बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि था कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत करके सुरक्षा की भी मांग की थी। आरोपी युवक अर्जुन को बहरहाल घटना के दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:04 AM
झामुमो कोर कमेटी की बैठक में मुंडा सरकार के भविष्य का होगा फैसला

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा की कोर कमेटी और विधायको एवं सांसदों की कल यहां आयोजित बैठक में राज्य की मुंडा सरकार के भविष्य का फैसला होने की संभावना है । झामुमो कोर कमेटी के सदस्य और विधायक शशांक शेखर भोक्ता ने आज यहां कहा कि कल पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन के आवास पर पार्टी की कोर कमेटी और विधायको एवं सांसदो की बैठक होगी जिसमें मुंडा सरकार के भविष्य का फैसला होगा । उन्होंने कहा कि कल पार्टी के जिलाध्यक्षों और सचिवो की जो बैठक आयोजित होने वाली थी उसे स्थगित कर दी गयी है । भोक्ता ने कहा कि दस जनवरी को पार्टी की केन्द्रीय कार्यकारिणी की जो बैठक आयोजित होने वाली थी वह बैठक अब सात जनवरी को रांची में सोरेन के आवास पर होगी । उन्होंने कहा कि इन दोनो बैठकों में मुंडा सरकार के सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा और श्री सोरेन के नेतृत्व में जो भी निर्णय होगा वह सभी को मान्य होगा । उल्लेखनीय है कि झामुमो ने राज्य में 28-28 महीना सरकार चलाने समेत अपनी सात्र सूत्री मांगों पर मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से लिखित स्पष्टीकरण मांगा था और मुख्यमंत्री ने लिखित रुप से इन मांगों पर अपना पक्ष रखा है और कहा है कि सरकार बनाते समय 28-28 महीना सरकार चलाने का कोई शर्त नहीं था । अब इस पत्र के आलोक में झामुमो की दोनो बैठके अहम मानी जा रही है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:05 AM
भारतीय आव्रजकों को अमेरिका लाने में ब्राजीलियाई नागरिक ने गुनाह स्वीकार किया

वाशिंगटन। ब्राजील के एक नागरिक ने बिना दस्तावेज वाले भारतीय आव्रजकों को अमेरिका लाने में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है । अमेरिका के संघीय अधिकारियों ने कहा कि ब्राजील के नागरिक अगस्तो अमोरिम (28) ने अन्य सह षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर भारत में ऐसे लोगों को चुना जो 60 हजार अमेरिकी डॉलर तक की राशि देकर अमेरिका आने की इच्छा रखते थे । अमोरिम को 15 साल कैद और पांच लाख अमेरिकी डॉलर के जुर्माने की सजा हो सकती है । उसे तीन अपे्रल को सजा सुनाई जाएगी । अन्य सह षड्यंत्रकारी मारिया एडेला डे लूना और कौशिक जयंतीभाई ठक्कर पहले ही अपना गुनाह कबूल कर चुके हैं । अमोरिम ने अदालत में स्वीकार किया कि जनवरी 2011 से अप्रेल 2012 के बीच उसने सह साजिशकर्ताओं के साथ बिना दस्तावेज वाले आव्रजकों को अमेरिका लाने और इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की साजिश रची थी ।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:05 AM
भारतीयों के स्वामित्व वाली नाइजीरियाई एयरलाइन ने शुरू कीं उड़ानें

अबूजा। भारतीयों के स्वामित्व वाली एक नाइजीरियाई एयरलाइन ने एक विमान हादसे में 163 लोगों की मौत के सात महीने बाद नाइजीरिया में अपनी घरेलू उड़ानें फिर शुरू कर दी हैं । डना एयर की अबूजा-लागोस उड़ान पिछले साल जून महीने में पश्चिमी अफ्रीकी देश की वाणिज्यिक राजधानी लागोस स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । लागोस में मुरतला मोहम्मद हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान ने सुबह लागोस से नौ बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी, यह अबूजा गया और फिर लौट आया । एयरलाइन के प्रवक्ता टोनी उसिडमेन ने कहा कि जून के हादसे के बाद पहली व्यावसायिक उड़ान मेें यात्रियों के साथ वह भी बैठे । हादसे के बाद उड्डयन अधिकारियों ने यहां एयरलाइन का लाइसेंस निलंबित कर दिया था, लेकिन कड़ी समीक्षा के बाद सितंबर में इसे बहाल कर दिया गया ।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:06 AM
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कनाडा का प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा

टोरंटो। कोच्चि में अगले सप्ताह आयोजित होने वाले 11वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कनाडा के एक वरिष्ठ मंत्री एवं ब्रैम्टन सिटी के मेयर समेत 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगें। कनाडा की ब्रैंम्पटन सिटी को ‘मिनी इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। इंडो-कनाडा चैंबर आफ कॉमर्स (आईसीसीसी) के उपाध्यक्ष डी पी जैन ने बताया कि कनाडा के आव्रजन, नागरिकता एवं बहुसंस्कृतिवाद मंत्री जैसन केनी एवं कनाडा के ब्रैम्टन एवं मार्खम शहरों के मेयर पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय दिवस सात से नौ जनवरी के बीच कोच्चि में आयोजित किया जाएगा। इंडो-कनाडा चैंबर आफ कॉमर्स इस सम्मेलन का आयोजन भागीदार है, जबकि कनाडा इसका भागीदार देश है। आईसीसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले 2013-व्यापार मिशन में यह अभी तक का सबसे बड़ा सम्मेलन है, जिसमें 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति शामिल हो रहे हैं। आईसीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख नावेल बजाज ने एक बयान में कहा कि हमारा उद्देश्य भारत और कनाडा में छोटे व्यापार को आपस में जोड़ना है। इसके लिए हम अगले दो सप्ताह के दौरान 30 से अधिक संवाद-सत्र, कारोबारी बैठकें, सम्मेलन और कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मिशन में छोटे कारोबारियों, प्रमुख व्यक्तियों, उद्यमियों, पेशेवरों और सामुदायिक नेताओं को शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधि मंडल मुंबई, बेंगलूर, कोच्चि, अहमदाबाद, गांधीनगर, दिल्ली और अमृतसर का दौरा भी करेगा।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:06 AM
साफमा सम्मेलन कल से अमृतसर में

अमृतसर। आठवां दक्षिण एशिया फ्री मीडिया एसोएिशन (साफमा) सम्मेलन कल से यहां शुरू हो रहा है जिसमें क्षेत्र में शांति, खुली सीमा सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। साफमा के महासचिव इम्तियाज आलम ने कल यहां कहा कि चार दिवसीय इस सम्मेलन में दक्षिण एशिया के कई देशों के पत्रकार भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा क्षेत्र में शांति और सहयोग में मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन का दूसरा हिस्सा सात जनवरी को लाहौर में आयोजित होगा। सम्मेलन के प्रतिभागी दूसरे हिस्से में शामिल होने के लिए सात जनवरी को अटारी-वाघा सीमा पार करेंगे। सम्मेलन में भारत, पाकिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान से करीब 250 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:17 PM
दूरसंचार से संबद्ध मंत्री समूह की बैठक कल
स्पेक्ट्रम बिक्री पर होगा विचार

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अगुवाई वाले दूरसंचार पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की कल होने वाली बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें चालू वित्त वर्ष में होने वाली नीलामी के समय पर भी फैसला हो सकता है। अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक में संभवत: 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम बिक्री पर विचार विमर्श होगा। इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल सीडीएमए सेवा के लिए होता है। सूत्रों ने कहा कि उच्चस्तरीय समिति की 3 जनवरी को हुई पिछली बैठक में 1800 और 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम बिक्री पर विचार विमर्श हुआ था, लेकिन नीलामी प्रक्रिया शुरू करने की तारीख पर फैसला नहीं हो पाया था। एक सूत्र ने कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी इसी वित्त वर्ष में होगी, लेकिन इसे 18 जनवरी तक करा पाना संभव नहीं है। सूत्रों ने हालांकि बताया कि 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में नहीं बिक सके स्पेक्ट्रम की नीलामी 11 मार्च से शुरू हो सकती है। इसके अलावा जिन कंपनियों का 2014 में लाइसेंस का नवीकरण होना है, उनके पास मौजूद 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम की नीलामी भी की जाएगी।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:39 PM
बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों में लगाएं विशेष कानून
अदालत ने पुलिस से कहा

नई दिल्ली। अदालत ने एक नाबालिग लड़की से बार-बार सामूहिक दुष्कर्म करने के दो दोषियों को जेल भेजते हुए दिल्ली पुलिस प्रमुख से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बच्चों के खिलाफ यौन अपराध करने वालों के खिलाफ भविष्य में हाल में लागू विशेष कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए। अदालत ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से ऐसे अपराधियों के खिलाफ बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाने वाले, हाल ही में लागू कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा है। यह कानून 18 साल से कम उम्र के बच्चों के खिलाफ यौन अपराध, उत्पीड़न और अश्लीलता जैसे अपराधों को रोकने पर केंद्रित है। अदालत ने अपने आदेश में जोर दिया कि ऐसे मामलों में पुलिस को इस विशेष कानून के प्रावधानों के तहत जांच करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने कहा कि इसके मद्देनजर इस फैसले की एक प्रति पुलिस आयुक्त को भेजने का निर्देश दिया जाता है, ताकि इस सम्बंध में उचित कार्रवाई की जा सके। अदालत ने कहा कि यह आवश्यक है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के खिलाफ इस नए कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए। न्यायाधीश ने यह टिप्पणी 17 वर्षीय एक लड़की से बार-बार सामूहिक बलात्कार किए जाने के मामले में 27 वर्षीय विक्रम सिंह को उम्रकैद तथा 31 वर्षीय तेजिंदर सिंह को 10 साल कैद की सजा सुनाते हुए की । अभियोजन के अनुसार विक्रम और तेजिंदर ने 2011 में एक गार्ड की लड़की से अपनी फैक्टरी में सामूहिक बलात्कार किया। इन लोगों ने लड़की को उसके माता-पिता की अनुपस्थिति में किसी बहाने से अपने कार्यालय में बुलाया था। लड़की अपने परिवार के साथ फैक्टरी परिसर में रहती थी। घटना तब प्रकाश में आई, जब लड़की बीमार पड़ गई और डॉक्टरों ने बताया कि वह आठ महीने की गर्भवती है। उसने बाद में एक बच्चे को जन्म दिया और डीएनए परीक्षण में साबित हुआ कि विक्रम नवजात लड़के का जैविक पिता है। अदालत ने उल्लेख किया कि दूसरे आरोपी ने भी लड़की का यौन शोषण किया। अदालत ने दोनों दोषियों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी किया और कहा कि यदि जरूरत महसूस हो तो ये दो लाख रुपए पीड़ित के बच्चे के कल्याण के लिए दे दिए जाने चाहिए, जो इस समय नरेला के नजदीक एमेनुएल कान्वेंट संस्था, साफियाबाद में है। नए कानून का हवाला देते हुए अदालत ने कहा कि पीड़ित की उम्र 18 साल से कम है, इसलिए वह बच्चे की परिभाषा के दायरे में आती है। दोषियों के तर्क को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि कानूनी तौर पर बच्चा अपनी सहमति देने के योग्य नहीं होता और इसलिए सहमति का सवाल ही नहीं उठता। दोनों ने तर्क दिया था कि इस कृत्य में लड़की की भी सहमति थी। विशेष अधिनियम में यौन सम्बंधों की सहमति के लिए लड़कियों की उम्र 16 साल से बढ़ाकर 18 साल कर दी गई है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 01:47 PM
अब एक साथ दो डिग्री देने की तैयारी
संयुक्त डिग्री पाठ्यक्रम को मंजूरी देने की सिफारिश

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशें मंजूर हो जाने पर नियमित डिग्री कोर्स करने वाले छात्र पत्राचार के जरिए समान शैक्षणिक सत्र में उसी विश्वविद्यालय या किसी अन्य संस्थान से एक अतिरिक्त डिग्री पाठ्यक्रम कर सकेंगे, लेकिन नियमित शिक्षा के रूप में एक साथ दो डिग्री पाठ्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यूजीसी के एक अधिकारी ने कहा कि आयोग की विशेषज्ञ समिति ने इस विषय में व्यापक विचार विमर्श करने के बाद अपनी सिफारिशों में कहा कि नियमित शिक्षा माध्यम (रेगुलर मोड) से पढ़ाई करने वाले छात्रों को पत्राचार के माध्यम से उसी संस्थान या दूसरे विश्वविद्यालय से एक समय में एक अतिरिक्त सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा या स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने की अनुमति दी जा सकती है। विशेषज्ञ समिति ने भारत के भीतर विश्वविद्यालयों में संयुक्त डिग्री जारी करने के विषय पर भी चर्चा की। समिति ने कहा कि किसी छात्र को अपने पाठ्यक्रम का एक हिस्सा किसी एक विश्वविद्यालय में और अगला हिस्सा दूसरे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करने की अनुमति दी जानी चाहिए। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में यूजीसी की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को टिप्पणी के लिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजा गया है। विश्वविद्यालयों के संयुक्त डिग्री देने के मुद्दे पर समिति ने कहा कि यूजीसी को न केवल संयुक्त डिग्री पाठ्यक्रम को मंजूरी देनी चाहिए, बल्कि इस व्यवस्था को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। समिति ने कहा कि इस प्रस्ताव में रुचि रखने वाले विश्वविद्यालय जरूरी प्रावधान कर सकते हैं और प्रक्रिया एवं अन्य ब्यौरा जारी कर सकते हैं। संयुक्त डिग्री प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। बहरहाल, इस व्यवस्था में कुछ समस्या आने की बात भी सामने आई है। यह पूरी तरह से सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) और क्रेडिट प्रणाली पर आधारित है, लेकिन पत्राचार के जरिए पढ़ाई में सीसीई का अनुपालन नहीं होता है। गौरतलब है कि क्रेडिट प्रणाली में प्रत्येक कोर्स को इकाइयों में बांटा जाता है और एसाइनमेंट, गृह कार्य, कक्षा कार्य, पढ़ाई के घंटे समेत विभिन्न आयामों पर विचार करते हुए प्वाइंट दिए जाते हैं, जिसे क्रेडिट कहते हैं।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:36 PM
निलंबित हों रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार करने वाले पुलिसकर्मी : सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने सुझाव दिया है कि अगर कोई पुलिसकर्मी शिकायत दर्ज करने से इन्कार करता है, तो उसे तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। इसमें कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। यह कानून में है। शिकायत दर्ज नहीं करना कानून का उल्लंघन है। सिंह के अनुसार लोगों को शिकायत दर्ज कराने से लेकर अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई का पता लगाने तक कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसे बदलना होगा। महिलाओं, कमजोर तबकों या गरीबों के लिए, थाने जाना ही अपने आप में मुश्किल है। बिना स्थानीय विधायक की मदद के किसी शिकायत पर कार्रवाई का पता लगा पाना अत्यंत कठिन है। गृह सचिव ने कहा कि ऐसा माहौल होना चाहिए, जिसमें महिलाएं एवं कमजोर तबकों के लोग बिना किसी कठिनाई के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की जानकारी पुलिस को देने के क्रम में आने वाली मुश्किलों के कारण ही कई लोग थाने जाने से हिचकते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में बदलाव आना चाहिए। सिंह ने यहां देश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में कहा कि समय आ गया है, जब एक देश के रूप में हम जागें। महिलाओं और कमजोर तबकों की सुरक्षा करने में हमारी असमर्थता एक बड़ी समस्या है। यह सम्मेलन दिल्ली में चलती बस में 23 साल की एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और दरिंदगी की घटना के बाद आयोजित किया गया था। पीड़िता की सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। गृह सचिव सिंह ने कहा कि सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन वे पर्याप्त नहीं हैं, क्योंकि लोगों के रवैये में भी परिवर्तन होना चाहिए। सिंह ने कहा कि हमें लोगों को महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का सम्मान देना सिखाना होगा। हमें सामाजिक संदेश, शिक्षा और अन्य तरीकों से इन समस्याओं पर गौर करना होगा। शुरूआत करनी होगी। हमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करना होगा। हमें जीवन की गरिमा सुनिश्चित करनी होगी। सिंह ने कहा कि किसी भी मामले की जांच समय पाबंद तरीके से होनी चाहिए और सीआरपीसी (आपराधिक दंड संहिता) के अनुसार यह तीन महीनों में पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने महिलाओं और समाज के कमजोर तबकों के खिलाफ अपराधों से निबटने के लिए देशभर में फास्ट ट्रैक अदालतें गठित करने की पहल की है। गृह सचिव ने कहा कि न्याय में देर का मतलब एक तरह से न्याय नहीं मिलना होता है। यह सबसे बड़ी समस्या है। अगर मामले में देरी होती है तो गवाह आगे नहीं आते हैं और कई अन्य समस्याएं होती हैं। हमें जल्द सुनवाई शुरू करने की व्यवस्था करनी होगी। सिंह ने कहा कि हर पुलिस अधिकारी को जवाबदेह और जिम्मेदार होना चाहिए और पुलिस तथा पुलिस व्यवस्था का रवैया बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच संवेदनशील तरीके से होनी चाहिए। सिंह ने सभी राज्य सरकारों से पुलिस बल में महिलाओं की संख्या 33 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांंग की। उन्होंने कहा कि देश के कुल पुलिस बल में केवल 3.98 प्रतिशत महिलाएं हैं। सिंह ने सभी डीजीपी से कहा कि अगर महिला पुलिसकर्मी होती हैं, महिला शिकायतकर्ता पुलिस थाने में आने में सुरक्षित और सहज महसूस करती हैं। हमें लगता है कि 33 प्रतिशत पुलिस कांस्टेबल ओर उपनिरीक्षक महिलाएं होनी चाहिए। सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि हमने दिल्ली पुलिस को महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया है और हम आपको भी इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का सुझाव देते हैं।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:43 PM
प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का नहीं हो रहा मूल्यांकन
आरटीआई का जवाब

लखनऊ। केन्द्र सरकार देश में मुसलमानों की हालत को दलितों से भी गयी गुजरी बताने वाली सच्चर समिति की सिफारिशों पर अमल की दिशा में तय प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत से अनजान है। केन्द्र सरकार ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दायर अर्जी के जवाब में खुद यह स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम की योजनाओं के प्रभाव का मूल्याकंन नही किया जा रहा है। मुरादाबाद के आरटीआई कार्यकर्ता सलीम बेग द्वारा दी गयी अर्जी के गत 20 दिसम्बर के जवाब में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए ‘प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम’ में शामिल योजनाओं के प्रभाव का मूल्याकंन नही किया गया है। ऐसे में यह पता नही है कि प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में शामिल योजनाओं का क्या प्रभाव पड रहा है और उनके क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत क्या है। बेग ने पिछले साल 16 नवम्बर को एक आरटीआई अर्जी के जरिए केन्द्र तथा दिल्ली राज्य सरकार से पूछा था कि सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करके देश के अल्पसंख्यक वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए लागू सभी योजनाओं के प्रभाव तथा क्रियान्वयन की निगरानी के लिए कौन सी प्रणाली लागू की गयी है। गौरतलब है कि देश के 90 अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की योजनाएं संचालित की जा रही है। बेग ने बताया कि वर्ष 2005 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संशोधित एवं बेहतर 15 सूत्री कार्यक्रम तैयार करने तथा उसमें निश्चित लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने की बात कही थी लेकिन जब योजनाओं के प्रभाव का मूल्याकंन ही नही किया जा रहा है तो लक्ष्य और समय सीमा की बातें बेमानी हो जाती है। बेग ने कहा कि सच्चर समिति का अध्ययन पूरी तरह मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक स्थिति पर आधारित था और उसने मुस्लिमों के लिए योजनाएं चलाने की बात कही थी, लेकिन उसकी सिफारिशों के आधार पर शुरू की गयी योजनाओं का लाभ संवैधानिक मजबूरियों की आड में अन्य धर्मो के ऐसे तबकों को दिया जा रहा है जो पहले से ही आरक्षण तथा दीगर सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं। गौरतलब है कि एक अप्रैल 2007 से लागू प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम में एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन, मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण, अल्पसंख्यक समुदायों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति तथा मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से शैक्षिक अवसंरचना को उन्नत बनाने के लक्ष्य शामिल है। इसके अलावा, गरीबों के लिए स्वरोजगार तथा मजदूरी रोजगार योजना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिए बढी हुई रिण सहायता, राज्य तथा केन्द्रीय सेवाओं में भर्ती, ग्रामीण आवास योजनाओं में उचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार, साम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, साम्प्रदायिक अपराधों के लिए अभियोजन तथा साम्प्रदायिक दंगो के पीडितों का पुनर्वास भी प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम में शामिल है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:44 PM
पुलिस का दावा गुलाबी नगरी सुरक्षित, भाजपा ने नकारा

जयपुर। गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर की सुरक्षा का काम देख रहे जयपुर आयुक्त कार्यालय ने बीते वर्ष पंजीकृत अपराधों में कमी का दावा किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे कागजी दावा बताते हुए कहा है कि जयपुर अपराधियों की शरणस्थली बना हुआ है। जयपुर पुलिस आयुक्त बी. एल. सोनी के अनुसार जयपुर में बीते वर्ष डकैती, अपहरण और चोरी की वारदात कम हुई हैं हालाकि लूट, बलात्कार, नकबजनी और वाहन चोरी की वारदात बढी हैं। सोनी ने बीते वर्ष महिला उत्पीड़न, महिला अत्याचार और अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार मामलोंं में कमी आने का दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2011 के मुकाबले बीते साल अपराधों में 1.51 फीसद की कमी आयी है। वर्ष 2011 में भारतीय दंड संहिता के तहत 18,897 मामले दर्ज किये गये जबकि बीते वर्ष 18,611 मामले दर्ज हुए हैं। दूसरी ओर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील भार्गव ने जयपुर पुलिस आयुक्त के आंकडों को खारिज करते हुए कहा कि गुलाबी नगरी में आम आदमी सुरक्षित नहीं है। औसतन हर दिन एक महिला की चेन छीनी जा रही है, अपराधी पकडे नहीं जा रहे है। उन्होने कहा कि चेन छीनने के मामलों में जयपुर का स्थान सबसे उपर है। वर्ष 2010 में 363, वर्ष 2011 में 379, सितम्बर 2012 तक तीन सौ इक्कीस महिलाओं के गले से चेन या मंगल सूत्र छीने जा चुके हैं। सोनी ने स्वीकार किया कि जयपुर में महिलाओं के गले से चेन छीनने के मामले में पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा पाया है। इसके लिए और कारगर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए आयुक्त कार्यालय में महीने के तीसरे बुधवार को महिला संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होती है। उन्होंने कहा कि ‘महिला गरिमा प्रकोष्ठ हैल्पलाइन’ पर बीते साल एक हजार एक सौ सत्तर शिकायतें मिली थीं इनमे से 947 शिकायतों में कानूनी कार्यवाही की गयी, शेष शिकायतों की जांच प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न और छेडछाड के खिलाफ कडे सुरक्षा प्रबंध के कारण कमी आयी है। फोन, एसएमएस और फब्तियां कसने वाले अपराधियों को पकडने के लिए हेल्पलाइन सेवाएं चल रहीं हैं तथा शिक्षण संस्थानों एवं भीडभाड वाले स्थानों पर सादे वर्दीधारी जवान नजर रखते हैं। जयपुर पुलिस आयुक्त ने कहा कि हत्या, लूट अपहरण की घटनाएं पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुई हैं पर बलात्कार की घटनाएं बढी हैं। जयपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में वर्ष 2011 में बलात्कार के 92 मुकदमे दर्ज किये गये जबकि बीते वर्ष 133 मामले पंजीकृत किये गये है। उन्होने कहा कि जयपुर में हुक्काबार पर कडाई से रोक लगाते हुए सात हुक्काबार के खिलाफ कार्यवाही की गई है। भार्गव ने कहा कि जयपुर आने वाले पर्यटक खरीदारी करने कोे मजबूर करने और अपने मनचाहे होटल में रूकने के लिए बाध्य करने वालों से परेशान हैं। आये दिन पर्यटकों के साथ धोखाधडी की वारदात बढ रही हैं पर पुलिस या पर्यटक पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल रहीं है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:45 PM
हबीबुल्ला का पीएमओ से आयोग के खाली पदों को भरने का आग्रह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने आयोग में सदस्यों के तीन रिक्त पदों को भरने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और अल्पंसख्यक कार्य मंत्रालय से आग्रह किया है। मौजूदा समय में आयोग के भीतर मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध समुदायों के प्रतिनिधि सदस्यों के पद खाली हैं। हबीबुल्ला ने इन्हीं पदों पर नयी नियुक्तियां करने का आग्रह सरकार से लिखित और मौखिक दोनों रूप में किया है। हबीबुल्ला ने कहा, ‘मैंने इन खाली पदों को भरने के लिए पीएमओ और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय दोनों को पत्र लिखे हैं। मेरी इन दोनों जगहों पर इस बारे में फोन से बात भी हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘आयोग के सदस्य बनने के लिए कई लोगों ने आवेदन किए हैं और मैंने उनके आवेदनों को सरकार के पास भेज दिया है। अब इन नियुक्तियों को लेकर सरकार को फैसला करना है। सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया होती है और इसमें समय लगता है। उम्मीद है कि खाली पद जल्द भर दिए जाएंगे।’ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष को छोड़कर पांच अल्पसंख्यक समुदायों यानी मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी सदस्य होते हैं। आमतौर पर एक सदस्य बहुसंख्यक समुदाय से भी होता है, जिस भूमिका में फिलहाल वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा हैं। हर सदस्य का कार्यकाल तीन साल का होता है। बीते 31 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय के सदस्य सैयदा बिलगरामी इमाम का कार्यकाल पूरा हो गया। बीते साल दिसंबर में ही ईसाई समुदाय से आयोग के सदस्य एच टी संगलियाना का कार्यकाल भी पूरा हो गया था। संगलियाना आयोग के उपाध्यक्ष की भूमिका में भी थे। करीब 10 महीने पहले बौध समुदाय से आयोग की महिला सदस्य स्पालजेस आंगमो का कार्यकाल पूरा हुआ और वह स्थान रिक्त है। फिलहाल आयोग में अध्यक्ष हबीबुल्ला के अलावा बहुसंख्यक समुदाय से विनोद शर्मा, सिख समुदाय से अजायब सिंह और पारसी समुदाय से केएन दारूवाला हैं।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:48 PM
वायुसेना का सरकार पर 63 करोड़ रूपया किराया बाकी

नई दिल्ली। वायुसेना का विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों पर विमानों एवं हेलीकाप्टरों के किराये के रूप में 63 करोड़ रूपया बकाया है। विदेश मंत्रालय पर सबसे अधिक करीब 44 करोड़ रूपये और गृह मंत्रालय पर करीब 9 करोड़ रूपया किराया बाकी है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच वर्षो में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों ने 229 बार वायुसेना के विमानों का उपयोग किया जिसके एवज में इन मंत्रालयों पर वायुसेना का 63 करोड़ 54 लाख 89 हजार 40 रूपया किराया बकाया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया, ‘कई बार याद दिलाये जाने के बावजूद भुगतान लंबित है और बकाया राशि बढती जा रही है। यह तय किया गया है कि बकाया राशि के भुगतान पर ही आगे वायुसेना का सहयोग निर्भर करेगा।’ प्राप्त सचना के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने पांच वर्षो में 131 बार वायु सेना के हेलीकाप्टर एवं विमानों का उपयोग किया जिसके एवज में किराये के रूप में मंत्रालय पर 44 करोड़ 52 लाख रूपया बकाया है । 2012-13 में विदेश मंत्रालय ने 50 बार वायु सेना के विमानों का उपयोग किया जिसका 17 करोड़ 65 लाख रूपया किराया बकाया है। 2009-10 में विदेश मंत्रालय ने 45 बार वायुसेना के विमानों का उपयोग किया जिसका 18 करोड़ 10 लाख रूपया किराया बाकी है। 2007-08 मेंं वायुसेना के विमानों का 10 बार उपयोग करने के मद में मंत्रालय पर 5 करोड़ 93 लाख रूपया बाकी है जबकि 2004-05 मेें 21 बार विमानों का उपयोग करने के मद में विदेश मंत्रालय पर 4 करोड़ 42 लाख रूपया बाकी है। नियमों के तहत जो लोग वायुसेना के विमान का उपयोग करने की पात्रता रखते हैं, उनके साथ जाने पर कोई किराया नहीं लगता । परंतु जिन लोगों या विभागों को उचित मंजूरी के बाद यह सुविधा मिलती है, उन्हें भुगतान करना होता है । वायुसेना के विमानों का उपयोग करने पर वाणिज्य मंत्रालय पर 2 करोड़ 5 लाख 79 हजार रूपए, विधि एवं कंपनी मामलों के मंत्रालय पर एक करोड़ 14 लाख 62 हजार रूपए, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय पर एक करोड़ 12 लाख रूपये और स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्रालय पर एक करोड़ 4 लाख 20 हजार रूपए किराया बाकी है। हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने रक्षा मंत्रालय एवं वायुसेना मुख्यालय से वायुसेना के वीआईपी वायुयान, हेलीकाप्टरों के गैर सैन्य प्रयोजन एवं राजनीतिक व्यक्तियों को मुहैया कराये जाने के मद में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों पर बकाया राशि का ब्यौरा मांगा था। आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार, जल संसाधन मंत्रालय ने वायु सेना के विमानों का तीन बार उपयोग किया जिसका 77 लाख 4 हजार रूपये किराया बाकी है। रेल मंत्रालय पर 38 लाख 61 हजार, पंचायती राज मंत्रालय पर 11 लाख 96 हजार रूपए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर 25 लाख 45 हजार, कोयला मंत्रालय पर 49 लाख 49 हजार, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय पर 23 लाख 52 हजार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय पर 13 लाख 33 हजार, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय पर 27 लाख 88 हजार, बिजली मंत्रालय पर 4 लाख 92 हजार, पर्यटन मंत्रालय पर 2 लाख 98 हजार, शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्रालय पर 2 लाख, सड़क परिवहन मंत्रालय पर 76 हजार, और नागर विमानन मंत्रालय पर 5 लाख 76 हजार रूपए किराया बाकी है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 02:55 PM
केबीसी में पांच करोड़ जीतने वाली पहली महिला बनीं सुनमीत कौर

मुंबई। बच्चों को ट्यूशन पढाने वाली सुनमीत कौर साहनी के लिए केबीसी का टैगलाइन ‘आपका ज्ञान ही आपको हक दिलाता है’ सही साबित हुआ और वह इस गेम शो में पांच करोड़ की इनामी राशि जीतने वाली पहली महिला बन गयीं। साहनी एक गृहिणी हैं और बच्चों को ट्यूशन भी पढाती हैं। वह मुंबई के उपनगरीय इलाके में रहती हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के छठे संस्करण में पांच करोड़ की इनामी राशि जीतने वाली पहली प्रतिभागी और अब तक की पहली महिला हैं। 12वीं की कक्षा तक पढाई करने वाली साहनी ने यहां कहा, ‘मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं आगे भी पढाई करूं लेकिन अपने दादाजी का खराब स्वास्थ्य और मेरी शादी देखने की उनकी इच्छा को देखते हुए मैं आगे पढाई नहीं कर पायी। शादी के बाद मैं घर के कामकाज और जिम्मेदारियों में डूब गयी।’ उन्होंने कहा, ‘अपनी एक सर्जरी होने के बाद मैंने घर में बच्चों को ट्यूशन पढाने का फैसला किया। मुझे सही में लगता है कि ज्ञान ही सफलता की चाभी है। केवल योग्यताओं से ही आप ज्ञानी नहीं बन सकते बल्कि अपना सामयिक ज्ञान लगातार बेहतर कर भी आप ज्ञानी बन सकते हैं।’ हालांकि उन्हें आगे पढाई का मौका नहीं मिला लेकिन साहनी ने कहा कि वह यह सुनिश्चत करेंगी कि उनकी बेटियों को सबसे अच्छी शिक्षा मिले। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरी बेटियां जितनी हो सके, उतनी पढाई करें। मेरी बड़ी बेटी बीएमएस (बैचलर आफ मेडिकल साइंस) की पढाई कर रही है और छोटी बेटी आईएएस अधिकारी बनना चाहती है।’ साहनी के पति मनमीत एक अभिनेता हैं, जो 150 विज्ञापनों और रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में काम कर चुके हैं। 37 वर्षीय साहनी ने कहा कि उन्होंने कभी भी केबीसी में पांच करोड़ जीतने का सपना नहीं देखा था। उन्होंने कहा, ‘केबीसी के हर संस्करण के दौरान मैंने चार से पांच बार फोन किया, लेकिन मुझे कार्यक्रम में शामिल होने का मौका नहीं मिला। इस बार किस्मत मेरे साथ थी और एक बार ही फोन करने पर मेरा चयन हो गया। मंैने लिखित परीक्षा दी, हॉट सीट पर बैठी और आखिरकार पांच करोड़ रूपए जीत लिए।’ साहनी ने अब तक यह फैसला नहीं किया है कि वह इनामी राशि को कैसे खर्च करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे इतना पता है कि मैं कुछ धर्मार्थ काम जरूर करूंगी।’ साहनी के पांच करोड़ जीतने से जुड़ा केबीसी का यह एपिसोड 12 जनवरी को प्रसारित होगा।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 03:01 PM
भारत-पाक सीमा पर तैनात होगा हेलिकॉप्टरों का बेड़ा
ब्राउन करेंगे फलौदी वायु सैनिक अड्डे में हेलिकॉप्टर काम्पलेक्स का उद्घाटन

जोधपुर। वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल एनएके ब्राउन कल भारत-पाक सीमा के निकट फलौदी वायु सैनिक अड्डे में नवीनतम एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर के नए बेड़े के लिए मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर काम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे। पाकिस्तान की सीमा के करीब 15 विमानों का बेड़ा तैनात किए जाने को इस क्षेत्र में भारतीय वायु सेना की अपनी उपस्थिति मजबूत करने के तौर पर देखा जा सकता है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि किसी भी भूभाग में दिन रात, सभी मौसम में यह हेलिकॉप्टर हिस्सा ले सकता है। उन्होंने कहा कि एमआई-17वी5 सैन्य हेलिकॉप्टर श्रेणी में आता है। इसमें अत्याधुनिक इंजनों का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिक ऊंचाई पर इसकी मालवाहक क्षमता को बढ़ाते हैं। मीडियम लिप्ट श्रेणी में यह हेलिकॉप्टर, एम-17 का उन्नत संस्करण है और इसमें आॅन बोर्ड नेविगेशन सिस्टम भी है। जोधपुर और जैसलमेर के बीच स्थित फलौदी वायु सैनिक अड्डा का उद्घाटन 2010 में हुआ था। पश्चिमी क्षेत्र में सभी तरह के हवाई अभियान को अंजाम देने के दृष्टिकोण से इसे महत्वपूर्ण माना जाता है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 03:04 PM
होवित्जर के विकास के लिए भारतीय कंपनियों से बातचीत

नई दिल्ली। डीआरडीओ सेना के लिए स्वदेशी अत्याधुनिक तोप होवित्जर विकसित करने के लिए टाटा, महिंद्रा, एल एंड टी और बीईएल जैसी प्रमुख निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है। डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख रक्षा अनुसंधान एजेंसी ने एडवांस टोव्ड आर्टिलरी गन्स सिस्टम (एटीएजीएस) विकसित करने के लिए भारतीय कंपनियों को शामिल करने की संभावना पर हाल ही में विभिन्न पक्षों के साथ बातचीत हुई। एक अधिकारी ने बताया कि वार्ता का मकसद एटीएजीएस परियोजना में भारतीय उद्योग की संभावना तलाशना, इसे बढ़ावा देना और इसका डिजाइन, विकास एवं उत्पादन के लिए एक आधार तैयार करना है। डीआरडीओ अभी पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (एआरडीई) में 155 एमएम, 52 कैलिबर एटीएजीएस विकसित कर रहा है। इस वार्ता में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की जिन कंपनियों ने हिस्सा लिया उसमें टाटा पावर, एल एंड टी, भारत फोर्ज, महिंद्रा डिफेंस सिस्टम, बीएचईएल और बीईएल शामिल थीं। वर्ष 1986 में बोफोर्स तोप विवाद के बाद सेना ने अपने तोपखाना यूनिटों के लिए कोई भी तोप नहीं खरीदी। सेना को जबलपुर स्थित उसकी ‘आर्डिनेन्स फैक्टरी बोर्ड’ में स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई बोफोर्स तोपें शामिल करने की भी उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 08:06 PM
रैली पर हमले की योजना बना रहा है तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान 14 जनवरी को धार्मिक नेता ताहिर-उल-कादरी की ओर से प्रस्तावित लाहौर से इस्लामाबाद तक की रैली पर हमले की योजना बना रहा है। रहमान ने कहा कि अधिकारियों को तालिबान नेताओं के बीच की बातचीत को बीच में सेंध लगा कर सुनने के बाद इस योजना का पता चला। उन्होंने बताया कि इस बातचीत का अंश इस तरह था, ‘हमने इस्लामाबाद आने वालों के लिए तैयारी पूरी कर ली है, जिसमें कुछ बीमार लोग मौजूद होंगे।’ गृह मंत्री ने कल रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शुरुआत में इस खतरे को गंभीरता से नहीं लिया गया लेकिन तालिबान के एक प्रवक्ता ने पुष्ट किया कि संगठन कादरी की रैली पर हमले की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि हम योजना बनाने वालों तक पहुंचने और इस खतरे के पैमाने की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इसे नाकाम करने के कदमों पर फैसला किया जा सके। रहमान ने कहा कि सरकार इस्लामाबाद में कादरी और उनके समर्थकों का स्वागत करेंगे। कादरी सात साल कनाडा में रहने के बाद हाल ही में पाकिस्तान वापस लौटे हैं और उन्होंने चुनाव से पहले सरकार पर सेना एवं न्यायपालिका से विचार-विमर्श करने का दबाव बनाने के लिए यह रैली निकालने का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 08:09 PM
गोलीबारी में दो राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित सात लोग

कराची । पाकिस्तान के कराची में कल गोलीबारी की अलग अलग घटनाओं में सुन्नी तहरीक के दो कार्यकर्ताओं सहित सात लोग मारे गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हथियारों से लैस कुछ लोगों ने कराची के गुलशन एक इकबाल ब्लाक में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शाहजैब खान के रूप में की गई है। एक अन्य घटना में कोरंगी के बिलाल कालोनी इलाके में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया जहां बाद में उसने भी दम तोड़ दिया। ऐसी ही एक और घटना में साखी हसन इलाके में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। मृतक पेट्रोल पम्प के पंक्चर दुकान का कर्मचारी बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक न्यू कराची सेक्टर पांच में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान अब्दुल रज्जाक और मुहम्मद अली के रूप में की गई है। सुन्नी तहरीक के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों मृतक उनकी पार्टी के सदस्य थे। बानारास के वालिका इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 08:09 PM
दो कबीलों की दुश्मनी में तीन लोगों की हत्या

इस्लामाबाद। उत्तरी पाकिस्तान में एक जिरगा ने छह महीने पहले एक वीडियो में नृत्य करते दिख रहे महिलाओं एवं पुरूषों के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी। एक प्रांतीय मंत्री के अनुसार महिलाओं के कबीले ने वीडियो में दिख रहे एक व्यक्ति के तीन भाइयों की हत्या कर दी है। यह वीडियो पिछले साल जून में सामने आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में घिरे मुहम्मद अफजल के तीन भाइयों की पिछले गुरुवार को कोहिस्तान जिले में गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। वीडियो एक शादी समारोह का है जिसमें महिलाएं और पुरुष नृत्य करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद बड़ा विवाद पैदा हो गया था। इसके बाद एक जिरगा ने वीडियो में दिख रहे दो पुरुषों और चार महिलाओं को मौत की सजा सुनाई थी। सलाखेल कबीले के एक सदस्य ने आरोप लगाया था कि वीडियो में दिख रही चारों महिलाओं की हत्या कर दी गई। इसके बाद सलाखेल और सुरमखेल कबीलों के बीच दुश्मनी हो गई थी।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 08:09 PM
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन पर गोलीबारी, चार मरे 10 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक ट्रेन पर गोलीबारी की जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कच्ची बोलन जिले के कोहसर इलाके में बंदूकधारियों ने कल देर रात जफर एक्सपे्रस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जफर एक्सप्रेस रावलपिंडी से प्रांतीय राजधानी क्वेटा जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में सवार सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद बंदूकधारी भाग निकले। गोलीबारी से ट्रेन के इंजन को भी नुकसान हुआ है। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश की जा रही है। ट्रेन के क्वेटा पहुंचने पर हताहत लोगों को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें सेना के अस्पताल भेज दिया गया है। किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 08:11 PM
मुल्ला नजीर के मारे जाने के विरोध में पाकिस्तान में प्रदर्शन

पेशावर। पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिणी वजीरिस्तान में गत दो जनवरी को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन तालिबान के एक कमांडर मौलवी नजीर वजीर उर्फ मुल्ला नजीर के मारे जाने के विरोध में हजारों कबायलियों ने शनिवार को काले झंडे फहराये और विरोध प्रदर्शन किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारी कबायली मुल्ला नजीर के मारे जाने का विरोध करने के साथ साथ अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने मांग कि पाकिस्तानी सरकार अमेरिकी राजदूत से ड्रोन हमलों में इस सप्ताह तालिबानी कमांडरों के मारे जाने के विरोध में आधिकारिक विरोध दर्ज करे। गौरतलब है कि गत दो जनवरी को देर रात दक्षिणी वजीरिस्तान की राजधानी वना के पास अंगूर अड्डे में स्थित एक घर पर अमेरिकी ड्रोन हमला किया गया था जिसमें तालिबानी कमांडर मुल्ला नजीर, उसका सहायक रत्ता खान और आठ अन्य लोग मारे गए थे। अमेरिकी ड्रोन हमलों के विरोध में कल दक्षिणी वजीरिस्तान के मुख्यालय वना में सभी दुकानें बंद रहीं। लगभग तीन हजार कबायली काले झंडे लेकर वना से लगभग सात किलोमीटर पश्चिम अजम वारसक पहुंचे और अमेरिका के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में अमेरिकी ड्रोन हमलों को कबायली इलाकों की शांति भंग करने का प्रयास करार दिया गया है। उनके मुताबिक मुल्ला नजीर एक आतंकवादी नहीं था बल्कि वह एक देशभक्त पाकिस्तानी था जो स्वतंत्रता की लडाई लड़ रहा था। इस प्रस्ताव में यह कहा गया था कि पाकिस्तानी सरकार को अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ अपना आधिकारिक विरोध जरूर दर्ज कराना चाहिए। वजीर और सुलेमनखेल कबीले के इन प्रदर्शनकारियों ने साथ ही यह कसम खाई कि वे आगे भी मुल्ला नजीर के अभियाान को जारी रखेंगे और इस तरह मुल्ला नजीर के मारे जाने से विवाद खत्म नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि मुल्ला नजीर के मारे जाने के दो दिन बाद गत चार जनवरी को उसकी जगह सलाहुद्दीन अयूबी को नया कमांडर नियुक्त किया गया था। मुल्ला नजीर ने पाकिस्तानी सरकार से शांति समझौता किया था और पाकिस्तान ने दक्षिणी वजीरिस्तान से उजेबेकिस्तानी लोगों को भगाने के लिए मुल्ला नजीर की सराहना की थी। मुल्ला नजीर अधिकतर अफगानिस्तान में नाटो के नेतृत्व में तैनात अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाता था जबकि पाकिस्तान में सक्रिय तालिबानियों के निशाने पर पाकिस्तानी सैनिक रहते थे। इस वजह से अन्य तालिबानी कमांडरों से मुल्ला नजीर का मतभेद था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी ड्रोन हमले में अब तक लगभग 3500 पाकिस्तानी मारे गए हैं जिसमें से लगभग 900 पाकिस्तानी नागरिक थे। संयुक्त राष्टñ मानवाधिकार परिषद हमेशा से इन हमलों को मानवाधिकार का हनन बताता रहा है। मानवाधिकार परिषद ने हमलों की जांच के लिए अपना एक दल भी पाकिस्तान भेजा था जिसने इन हमलों को घातक बताया था।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 08:12 PM
अलकायदा प्रमुख का भाई सीरिया सरकार के कब्जे में

दमिश्क। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार की समर्थक सेना ने कुख्यात आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख अम्मान अल जवाहिरी के भाई एवं अंतर्राष्ट्रीय वार्ताकार मोहम्मद अल जवाहिरी को अपने कब्जे में ले लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद अल जवाहिरी को दक्षिण पश्चिम के डेरा इलाके में कब्जे में लिया गया जहां वह असद सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वालों से मिलने गए थे। असद विरोधियों का कहना है कि जवाहिरी मानवतापूर्ण अभियान के तहत काम कर रहे थे और वह किसी भी हिंसात्मक कार्रवाई में संलिप्त नहीं थे। मोहम्मद अल जवाहिरी ने पहले भी सीरिया में गत कई महीनों से जारी हिंसक संघर्ष में हिस्सा लेने से इनकार किया था जबकि उनके भाई और अल कायदा प्रमुख अम्मान अल जवाहिरी ने यह ऐलान किया था कि हर मुसलमान का कर्तव्य है कि वह बशर अल असद सरकार के खिलाफ जेहाद में हिस्सा ले।

Dark Saint Alaick
06-01-2013, 08:13 PM
पार्टी में वेश्याओं को आमंत्रित करने वाली राजदूत बर्खास्त

बोगोटा। होंडुरास सरकार ने कोलंबिया में तैनात अपने राजदूत को क्रिसमस पार्टी में वेश्याओं को आमंत्रित करने के मामले में बर्खास्त कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह पार्टी बोगोटा स्थित दूतावास में आयोजित की गई थी और इन वेश्याओं को लाने ले जाने में दूतावास की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। ये दोनों वहां से लैपटाप और मोबाइल फोन भी चुरा ले गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजदूत कारलोस रोड्रिगज को अपने पद से इस्तीफा देने के निर्देश दे दिए गए थे। होंडुरास सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक कमेटी गठित की है जबकि कोलंबिया पुलिस उन दोनों वेश्याओं की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस पार्टी को राजदूत के एक नजदीकी अधिकारी ने आयोजित किया था।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:26 AM
26-11 को लेकर भारत की सूची पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया चिंताजनक

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि वर्ष 2008 के मुंबई आतंकवादी हमला मामले मेंं भारत द्वारा दी गई ‘मांग सूची’ पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया द्विपक्षीय वार्ता में ‘ठोस प्रगति’ के संदर्भ में ‘चिंताजनक’ है। खुर्शीद ने एक इंटरव्यू में पिछले साल के भारत-पाक सम्बंधों का जायजा लेते हुए कहा कि अभी तक इस्लामाबाद ने जो किया है वह हमारे लिए संतोषजनक नहीं है। खुर्शीद हालांकि पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक द्वारा हाल में भारत यात्रा के दौरान दिए गए विवादास्पद बयानों को दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया में बाधा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि जो कहा गया या जो भाव रहा वह ‘चिंताजनक’ नहीं था। मंत्री ने कहा कि मैं इसे कुल मिलाकर झटका नहीं मानता। लेकिन मेरा मानना है और हम सब इस देश में मानते हैं कि वार्ता सहज तरीके से, तेजी से और सही दिशा में आगे बढेþगी बशर्ते भारत द्वारा मुंबई की घटना के सम्बंध में पाकिस्तान को दी गई मांग सूची पर प्रतिक्रिया दी जाए। यह गंभीर बात है, न कि क्या कहा गया या क्या भाव रहे। उन्होंने कहा कि अंतत: बुनियादी पहलुओं को पूरा किया जाना जरूरी है। जब तक यह नहीं होता तब तक हम ठोस प्रगति नहीं कर पाएंगे और ऐसा संतोषजनक तौर पर नहीं किया गया है। पाकिस्तान की ओर से भारत को ‘सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र’ (एमएफएन) देश का दर्जा देने में देरी के सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि भारत उन्हें इस संबंध में मनाने के लिए हरसंभव जरूरी प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि ऐसा होना चाहिए। इसमें बेमियादी देरी नहीं होनी चाहिए। यह ऐसी बात नहीं है कि हम यह भूल जाएं कि ऐसा हुआ था। खुर्शीद ने कहा कि हमें उन्हें पटरी पर लौटाना होगा। अगर उन्हें दिक्कत है तो वे हमें जरूर बताएंगे और जाहिर है कि जब इस पर बात हो रही है तो उन्हें सारी समस्याओं और दबावों के बारे में बताना चाहिए लेकिन हम चाहेंगे कि आगे बढ़ा जाए और हम उन्हें निश्चित तौर पर ऐसा करने के लिए मनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा हमेशा एजेंडे में है। खुर्शीद ने भारत में कुछ लोगों की इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि भारत को एमएफएन का दर्जा दिए जाने में देरी के पीछे पाकिस्तान की सेना है। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम के अनुसार कुछ उद्योगों की आपत्तियों के कारण भारत को एमएनएफ का दर्जा दिए जाने में कुछ समय के लिए देरी हुई है। खुर्शीद ने इंटरव्यू में भारत के अन्य देशों मसलन ईरान, चीन, मालदीव, बांग्लादेश और मॉरीशस के साथ रिश्तों पर भी व्यापक बातचीत की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी देशों ने भारत को अवसर दिए, चुनौतियां नहीं। उन्होंने स्वीकार किया कि कई बार भारत को ईरान के खिलाफ पाबंदियों जैसे मुश्किल मुद्दों से निपटना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात में देश ‘सिद्धांत पर आधारित’ रु ख अख्तियार करता है। खुर्शीद ने कहा कि ईरान एक कठिन मुद्दा है। जब कोई संयुक्त राष्ट्र (के प्रतिबंधों) के तहत ईरान पर पाबंदियां लागू करता है और तब एकपक्षीय पाबंदिया लगाई जाती हैं तो हमें क्या करना चाहिए। इसलिए तब हम सिद्धांत आधारित रुख अपनाते हैं। हम संयुक्त राष्ट्र द्वारा लागू पाबंदियों पर कायम रहते हैं। मंत्री ने कहा, लेकिन उन पाबंदियों का पालन करते हुए हम ईरान के साथ अपनी मित्रता नहीं छोड़ने जा रहे क्योंकि हमारी दोस्ती दीर्घकालिक है और टिकाउ है जो संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा प्रतिबंधों के अनुपालन के कारण खत्म नहीं होना चाहिए। हमें संयुक्त राष्ट्र को यह समझा देना चाहिए कि हमारी दोस्ती पर इसका असर नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धांत आधारित संतुलन होना चाहिए जो कठिन होता है। भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों पर खुर्शीद ने कहा कि साझेदार के तौर पर भारत के लिए चीन अहमियत रखता है। उन्होंने कहा कि चीन साझेदार है। वह सहयोगी हो सकता है, वह प्रतिस्पर्द्धी हो सकता है। उन्होंने कहा कि एशिया की भूमिका चूंकि भारत और चीन तय करेंगे इसलिए चीन के साथ इस मामले में सहयोग का स्तर ज्यादा है और पाकिस्तान के साथ यह स्तर अपेक्षाकृत कम है। खुर्शीद ने कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्तों की जरूरत है। इसलिए हम पाकिस्तान की कुशलता चाहते हैं। हम पाकिस्तान को समृद्ध होते देखना चाहते हैं। हम पाकिस्तान में शांति चाहते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि जिन हालात में हमारे पास पाकिस्तान के साथ काम करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर होता है तब पाकिस्तान हमारे साथ नहीं होता, चीन हमारे साथ होता है। इस साल अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि हमें विदेशों में उपलब्ध अवसरों के लिहाज से लोगों की राय को प्राथमिकता में रखना है। हमें आम आदमी को विदेश नीति से जोड़ना चाहिए और याद करना चाहिए कि जवाहरलाल नेहरू, फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट और इंदिरा गांधी जैसे नेता ऐसा करने में सक्षम रहे थे।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:27 AM
‘पोएट्री बिनाले’ का आयोजन करेगा आदिकाव्य का देश भारत

नई दिल्ली। साहित्य अकादमी भारत में ‘पोएट्री बिनाले’ (कविता द्विवार्षिकी) आयोजित करने जा रहा है और इस साल के अंत तक इसके आयोजन की योजना है। इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की कतारों में शामिल हो जाएगा, जो इस तरह के काव्य आयोजन करते हैं। अकादमी के प्रभारी सचिव के श्रीनिवास राव ने बताया कि दुनिया की सबसे पहली कविता आदिकाव्य ‘ऋगवेद’ में लिखी गई और भारत को विश्व स्तरीय कविता उत्सव कराने वाले देशों में शामिल कराने के लिए सर्वोच्च साहित्यिक संस्थान ‘वॉक’ (द वर्ल्ड) नाम से ‘पोएट्री बिनाले’ आयोजित करेगा। गौरतलब है कि भारत में वाल्मीकि, वेदव्यास, कालिदास, भतृहरि और भवभूति जैसे संस्कृत के कवि हुए हैं। इसके अलावा बौद्ध कवि, जैन कवि और तमिल संगम के साथ वीर रस, श्रृंगार रस, भक्ति धारा और सूफी कविता जैसी सनातन काव्य की परंपरा रही है। स्वतंत्रता संग्राम को दिशा देने में कविता और शायरी की अहम भूमिका रही है। देश में कवि सम्मेलनों और मुशायरों की समृद्ध परंपरा है। राव ने बताया कि इस वक्त स्ट्रूगा (मैकेडोनिया), मेडेलिन (कोलंबिया), रॉस्टेñडम (नीदरलैंड) और लंदन (इंग्लैंड) जैसे चुनिंदा देश ही कविता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करते हैं। राव ने बताया कि तीन दिन के उत्सव में करीब 60 देशों के कवि शिरकत करेंगे, जिसमें अनुभवी और युवा कवि शामिल होंगे। वर्ष 2013 के अंतिम तीन महीने में आयोजित होने वाले इस समारोह में पूरी दुनिया के काव्य को समाहित किया जाएगा, जबकि 2015 से किसी एक महाद्वीप अथवा देश पर इसका फोकस रहेगा, वैसे भारत का प्रतिनिधित्व हर बार रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि देश के सर्वोच्च संस्थान के पास वह सारे संसाधन एवं सुविधाएं हैं, जो एक विश्वस्तरीय समारोह के आयोजन के लिए होने चाहिए। इसलिए हमने भारत में ‘पोएट्री बिनाले’ आयोजित करने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि सामाजिक एवं साहित्य के विषयों पर परिचर्चा के साथ ही काव्य पाठ के जरिए सार्थक संवाद स्थापित किया जाएगा। द्विवार्षिकी में नोबल पुरस्कार विजेता कवियों के साथ ही समकालीन कविता के शीर्ष हस्ताक्षर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस द्विवार्षिकी में प्रमुख देशों और भाषाओं के प्रतिनिधि हर दफा शिरकत करेंगे, जबकि छोटे देश बारी बारी से भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान हर शाम भारतीय कलाओं जैसे संगीत, नृत्य और थियेटर का आयोजन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:28 AM
ट्यूना मछली बिकी 17 लाख 60 हजार डॉलर में

टोक्यो। कोई मछली 17 लाख 60 हजार डॉलर में बिके इसकी कल्पना करना भी असंभव प्रतीत होता है लेकिन यह सच है। जापान की राजधानी टोक्यो के मछली बाजार में 222 किलोग्राम की एक ब्लूफिन ट्यूना मछली इतनी ही महंगी बिकी। सबसे महंगी बिकी इस मछली को खरीदने वाले का नाम है कियोशी किमुरा जो कियोमुरा कंपनी के अध्यक्ष हैं। यह कंपनी सुशी जनमई रेस्टोरेंट चेन चलाती है। कियोमुरा का कहना है कि उन्होंने मछली की अधिक कीमत चुकाई क्योंकि वह अपने देश को प्रोत्साहित करना चाहते थे। इस मछली को शनिवार को रेस्टोरेंट में आए ग्राहकों को सर्व कर दिया जा चुका है। टोक्यो के मछली बाजार सुकीजी में हुई पहली नीलामी में सबसे महंगी बिकी यह मछली जापान के पूर्वोत्तर तट पर पकड़ी गई थी। पूरी दुनिया में ब्लूफिल ट्यूना मछली की सबसे अधिक खपत जापान में होती है । पूरी दुनिया में ब्लूफिन ट्यूना की 80 प्रतिशत खरीद यहां होती है। जापान के प्रसिद्ध लजीज डिश सुशी और साशिमि में उपयोग किए जाने वाले ब्लूफिन ट्यूना मछली के हल्के गुलाबी और लाल मांस के कद्रदानों की कोई कमी नहीं है तभी तो जापान में ब्लूफिल ट्यूना मछली का एक टुकडा जिसे ‘ओ तोरो’ कहा जाता है । सुशी बार में 24 डॉलर तक बेचा जाता है। किमुरा इससे पहले भी सबसे महंगी मछली खरीदने का रिकार्ड बना चुके हैं। उन्होंने गत वर्ष 56.4 लाख येन में एक मछली खरीदी थी जबकि इस बार उन्होंने ट्यूना के लिए तीन गुनी कीमत 155.4 लाख येन चुकाई है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:30 AM
अदालत ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच की निगरानी को कहा

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तीन माह में धन करीब दोगुना करने का दावा करके सैकड़ों निवेशकों से कथित रूप से धोखाधड़ी करने वाले धर्मार्थ गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) के खिलाफ दर्ज मामले की जांच की निगरानी करने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डी मुरूगेसन और न्यायमूर्ति वीके जैन की पीठ ने कहा कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच की निगरानी की जाए। हम इस पर गौर करेंगे। पीठ ने हालांकि इन मामलों की सीबीआई जांच कराने और नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया। अधिवक्ता अभिनव रामकृष्णन ने जनहित याचिका में आरोप लगाया कि दिल्ली के धर्मार्थ संगठन ‘आनंद जन सेवा सोसायटी’ और उसके पदाधिकारियों आनंद स्वरूप अरोड़ा, उनकी पत्नी किरन देवी और सदस्य लाजपत राय ने सैकड़ों छोटे निवेशकों से करीब 200 करोड़ रुपए ठगे और इस संंबंध में उनके खिलाफ अलग अलग थानों में सात प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। कथित घोटाले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिका में कहा गया कि आरोपियों और पुलिस द्वारा विधि प्रक्रिया का गंभीर दुरुपयोग किया गया और अभियोजन तथा निचली अदालत मूक दर्शक बने रहे। याचिका में कहा गया कि संंबंधित एनजीओ ने एक योजना बनाई जिसके तहत निवेशकों को तीन महीनों तक किस्त देने पर करीब दोगुनी राशि वापस देने का आश्वासन दिया गया। जनहित याचिका में कहा गया कि आरोपी पहले इस योजना के तहत राशि वापस करते रहे लेकिन बाद में वे जमा राशि लेकर फरार हो गए।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:31 AM
यूएपीए का दुरुपयोग रोकना सुनिश्चित किया जाए

नई दिल्ली। प्रमुख मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद ने हाल ही में संसद में पारित गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) संशोधन विधेयक (यूएपीए)-2012 का दुरु पयोग रोकना सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा है कि वह अन्य संगठनों के साथ मिलकर इसको लेकर सरकार से बातचीत करेगा। जमात के अमीर (प्रमुख) मौलाना जलालुद्दीन उमरी ने कहा कि यूएपीए को लेकर हमारा ऐतराज रहा है, लेकिन अब संसद इसे पारित कर चुकी है। हम चाहते हैं कि पोटा की तरह इसका दुरु पयोग नहीं हो। इसको लेकर हम जमीयत उलेमा-ए-हिंद और अन्य प्रमुख संगठनों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसका दुरु पयोग नहीं हो, इसको लेकर सरकार से बातचीत की जाएगी। संसद के पिछले सत्र में यूएपीए संशोधन विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया गया था। इसको लेकर वाम दलों, जनता दल-यू और कुछ अन्य पार्टियों ने इसका विरोध किया था। यूएपीए संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम संगठनों का विरोध रहा है। उनका कहना रहा है कि इसका भी पोटा की तरह दुरुपयोग होगा, हालांकि पिछले सत्र में गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा था कि इस कानून का पोटा जैसे कानूनों से कोई लेनादेना नहीं है और यह जाली नोट के कारोबार को रोकने के लिए है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:31 AM
लुप्तप्राय हंगुल के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार करेगी उपाय

नई दिल्ली। कश्मीरी हिरण हंगुल पर आसन्न लुप्त होने के संकट को देखते हुए पर्यावरण मंत्रालय इस वन्यजीव की संख्या में आ रही कमी पर रोक लगाने के लिए उपाय करेगा। मंत्रालय ने इसके लिए एक संरक्षण प्रक्रिया शुरू करने का फैसला भी किया है। केवल कश्मीर के दचीगम राष्ट्रीय उद्यान में ही पाए जाने वाले सींग वाले इस हिरण की प्रजाति की संख्या हजारों से घटकर करीब 200 रह गई है जिससे इस वन्यजीव के लुप्त होने की आशंका तेज हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय धन एवं तकनीकी सहायता द्वारा जम्मू-कश्मीर के राज्य पशु के संरक्षण के लिए उपाय करेगा। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने राष्ट्रीय वन्यजीव दल के विशेषज्ञों से ‘सूचनाएं और सलाह’ मांगी हैं ताकि इस हिरण के संरक्षण के लिए उपाय किए जाएं। मंत्रालय ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के सदस्यों वाली एक उप समिति से हंगुल परियोजना के समयबद्ध कार्यान्वयन के लिए योजना बनाने के लिए कहा है। जम्मू कश्मीर के एक शीर्ष वन्यजीव अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय के इस फैसले से हंगुल के संरक्षण के लिए धन और तकनीकी सहायता को बढ़ावा मिलेगा।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:33 AM
सबसे बुजुर्ग अमेरिकी ने दुनिया को अलविदा कहा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22470&stc=1&d=1357511588

एजफील्ड (अमेरिका)। अमेरिका की सबसे बुजुर्ग नागरिक का निधन हो गया है। साउथ कैरोलीना में रहने वाली यह महिला 114 साल की थी। दो सप्ताह पहले देश की सबसे बुजुर्ग का खिताब हासिल करने वाली महिला की बेटियों ने बताया कि एजफील्ड की मैमी रिअरर्डन का जार्जिया के आगस्ट अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। उनकी बेटी सारा रीअरर्डन ओर जेनी रूथ ओसबोर्न ने बताया कि करीब तीन सप्ताह पहले उनकी मां गिर गई थी जिससे कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। गिनीज बुक रिकार्डस के लिए उम्र संबंधी सूचनाओं की सत्यता जांचने वाला द जीरोनटोलोजी रिसर्च ग्रुप ने रिअरर्डन को सबसे उम्रदराज अमेरिकी के तौर पर सूची में शामिल किया था। उनसे पहले यह खिताब लोवा की 115 वर्षीय डीना मेनफ्रेडिनी के नाम था। समूह के राबर्ट योअूंग ने कहा कि वर्ष 1900 की अमेरिकी जनगणना में रीअरर्डन की जन्मतिथि सात सितंबर 1898 दर्ज है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:35 AM
तुर्की ने हजारों पुस्तकों से प्रतिबंध हटाया

इस्तांबुल। तुर्की में कई दशक से प्रतिबंधित हजारों पुस्तकों को पाबंदी वाली सूची से हटा लिया गया है। पिछले साल जुलाई में यहां की संसद ने एक विधेयक पारित किया था जिसमें कहा गया है कि 2012 से पहले जिन प्रकाशन कार्यों की बिक्री और विपणन पर रोक लगाई गई है उनको लेकर छह महीने के भीतर किसी अदालत द्वारा पाबंदी संबंधी आदेश की पुष्टि नहीं होने पर पुस्तकों पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा। तुर्की के टीवाईबी पब्लिशर्स यूनियन के प्रमुख मेटिन चेलाल जेयिंगलू ने कहा कि छह महीने की मियाद कल पूरी हो गई और इस दौरान कोई भी अदालती आदेश नहीं आया। नगर के मुख्य अभियोजक के केयराल ने कहा कि अंकारा की अदालत के आदेश के अनुसार लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:37 AM
स्वामी विवेकानंद को थीं 31 बीमारियां

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22471&stc=1&d=1357511822

कोलकाता। पूरी दुनिया में भारतीय आध्यात्म का झंडा बुलंद करने वाले स्वामी विवेकानंद 31 बीमारियों से पीड़ित थे और शायद यही वजह रही कि इस यशस्वी विद्वान का महज 39 साल की उम्र में देहावसान हो गया। मशहूर बांग्ला लेखक शंकर की पुस्तक ‘द मॉन्क एस मैन’ में कहा गया है कि निद्रा, यकृत और गुर्दे की बीमारियां, मलेरिया, माइग्रेन, मधुमेह और दिल की बीमारियों सहित 31 बीमारियों से स्वामी विवेकांनद को जूझना पड़ा था। शंकर ने स्वामी विवेकानंद की बीमारियों का उल्लेख संस्कृत के एक श्लोक ‘शरियाम ब्याधिकमंदिरम’ से किया है। इसका मतलब है कि ‘शरीर बीमारियों का मंदिर होता है।’ इतनी बीमारियों का सामने करने वाले विवेकानंद ने शारीरिक दृढ़ता पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि गीता पढ़ने से अच्छा फुटबाल खेलना है। विवेकानंद की एक बीमारी उनका निद्रा रोग से ग्रसित होना था। उन्होंने 29 मई, 1897 को शशि भूषण घोष के नाम लिखे पत्र में कहा था कि मैं अपनी जिंदगी में कभी भी बिस्तर पर लेटते ही नहीं सो सका। पहले भी विवेकानंद ने नींद नहीं आने की परेशानी का उल्लेख किया था। उन्होंने न्यूयार्क से सारा बुल (धीरा माता) को लिखे पत्र में नींद नहीं आने के बारे में कहा था कि मेरी सेहत खराब हो चुकी है। मैं न्यूयार्क में आने के बाद से एक रात भी सही ढंग से नहीं सोया। मैं सोचता हूं कि समुद्र में विलीन होकर अच्छी और लंबी नींद लूं। यह भी पता चला है कि विवेकानंद अपने पिता की तरह मधुमेह से भी पीड़ित थे और उस वक्त इस बीमारी की कारगर दवा उपलब्ध नहीं थी। शंकर लिखते हैं कि विवेकानंद ने बीमारियों से निजात पाने के लिए उपचार के कई माध्यमों का सहारा लिया। इसमें एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेद की विधाएं शामिल थीं। विवेकानंद का वास्तविक नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। लेखक के अनुसार, स्वामी विवेकानंद 1887 में अधिक तनाव और भोजन की कमी के कारण काफी बीमार हो गए थे। उसी दौरान वह पित्त में पथरी और दस्त के भी शिकार हो गए थे। कई बीमारियों से लड़ते हुए चार जुलाई, 1902 को विवेकानंद का 39 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की वजह तीसरी बार दिल का दौरा पड़ना था।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:38 AM
लैंगिक संवेदनशीलता को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार : पल्लम राजू

कोच्चि। दिल्ली में हुई घिनौनी वारदात की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता और महिलाओं के सम्मान जैसे पहलुओं को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। राजू ने एक समारोह से इतर आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस विषय को पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह एनसीईआरटी, यूजीसी प्रमुख और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा के साथ अपने इन विचारों के बारे में चर्चा करेंगे। राजू ने कहा कि लैंगिक आधारित संवदेनशीलता और महिलाओं का सम्मान जैसे विषयों और इन मूल्यों को पाठ्यक्रम से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यूजीसी के अध्यक्ष और मंत्रालय से कहा है कि वह शैक्षिक परिसरों में महिलाओं के खिलाफ अनुचित व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त न करें और इस सम्बंध में कड़े नियम बनाएं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:38 AM
देश में उच्चस्तरीय शिक्षा मुहैया कराने पर जोर : राजू

कोच्चि। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने आज यहां कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना में बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा। यहां एक समारोह में मंत्री ने कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना में बच्चों की शिक्षा के स्तर पर पूरा जोर दिया जाएगा। ‘हमें बच्चों को एक समान शिक्षा देने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि हम कालेजों और विश्वविद्यालयों को मान्यता लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मान्यता को अनिवार्य बनाने के लिए हमने एक विधेयक भी संसद में पेश किया है, लेकिन किन्हीं कारणों से वह पारित नहीं हो पाया। राजू ने कहा कि उच्च शिक्षा में संकायों की 30 फीसदी कमी है और इसे दूर करना जरूरी है। संकाय के स्तर के संदर्भ में हम मानक तय करेंगे। इसके अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है। इससे अनुभव व्यापक होगा। राजू ने कहा कि देश के समक्ष कई चुनौतियां और अवसर हैं। उन्होंने कहा कि 24 साल से कम उम्र के 55 करोड़ युवाओं की आबादी देश के लिए एक अवसर ही है। ये बच्चे देश के लिए और दुनिया के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं और अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी की शिक्षा में अहम भूमिका होती है और महत्वपूर्ण बात यह है कि निजी और पेशेवर वृद्धि के लिए हम प्रौद्योगिकी का किस तरह उपयोग करते हैं। राजू ने यहां सेंट टेरेसा कॉलेज में ‘विद्याज्योति एजुकेशनल एनकरेजमेंट प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया, जिसके तहत एर्नाकुलम जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में, पिछली एसएसएलसी परीक्षा में ‘ए प्लस’ पाने वाले छात्रों को 250 टेबलेट पीसी मुफ्त वितरित किए गए।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:40 AM
सजा की निश्चितता से रुकते हैं अपराध
न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने कहा, कठोर सजा जरूरी नहीं

बेंगलूर। भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एम. एन. वेंकटचलैया ने कहा है कि अपराध को रोकने में सजा की कठोरता नहीं, बल्कि उसकी निश्चितता मददगार होती है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष और फिलहाल ‘फाउंडेशन आफ रीस्टोरेशन आफ नेशनल वेल्यूज’ के सलाहकार बोर्ड में कार्यरत न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने कहा कि कठोरतम सजा मौत की सजा या उम्रकैद हो सकती है, लेकिन अपराधियों में नैतिक भय पैदा करने में और अपराध रोकने में कठोरतम सजा नहीं, बल्कि सजा का निश्चित काम करेगा। उन्होंने आज महिलाओं के खिलाफ अपराध विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि छूट की भावना के कारण छेड़छाड़ करने वाला अपराधी दुष्कर्म की वारदात तक पहुंच जाता है। न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने इस तरह के मामलों में तेजी से मुकदमा चलाने के लिए देशभर में फास्ट ट्रैक अदालतों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनएचआरसी में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की 60 हजार शिकायतों की पड़ताल की थी। वेंकटचलैया ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस जांच ‘न सिर्फ पूरी तरह ईमानदारी से, बल्कि उच्चाधिकारियों की कड़ी निगरानी में होनी चाहिए। इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शीर्ष इकाइयों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण से सकारात्मकता आएगी। हाल में दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था की असफलता है। यह सभी क्षेत्रों में सरकार की विफलता है, यह न्यायपालिका की विफलता है। न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने कहा कि दिल्ली में व्यापक विरोध प्रदर्शन सामूहिक दुष्कर्म की सिर्फ एक घटना के खिलाफ नहीं अभिव्यक्ति, बल्कि निराशा की पराकाष्ठा से टूटा हुआ धैर्य है। ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में 10 में से एक महिला दुष्कर्म सहित यौन उत्पीड़न की शिकार है। यह पाया गया कि 24 से 60 साल की उम्र के बीच की महिलाओं के लिए खतरा सबसे ज्यादा है। अजनबियों द्वारा किए जाने वाले इस तरह के अपराधों का प्रतिशत केवल आठ है। शेष मामलों में चिर परिचित शामिल होते हैं। यह उल्लेख करते हुए कि पुलिस द्वारा की जाने वाली 73 प्रतिशत गिरफ्तारियां ‘अनुचित’ होती हैं, पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने जोर दिया कि पुलिस थानों में सुधार किया जाना चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कानून के प्रत्येक उल्लंघन को उसकी तार्किक परिणति तक पहुंचाया जाए।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:43 AM
बलात्कार की जगह ‘यौन उत्पीड़न’ शब्द का इस्तेमाल हो : पांडा

भुबनेश्वर। न्यायिक, पुलिस और विधायिका के कानूनों में फेरबदल को लेकर वरिष्ठ बीजद संसद सदस्य बैजयंत पांडा ने कहा कि न्यायमूर्ति वर्मा समिति को सुझाव दिया कि बलात्कार सहित सभी प्रकार के यौनाचार के लिए ‘यौन उत्पीड़न’ शब्द का इस्तेमाल किया जाए। ओडिशा के केंद्रपाड़ा से लोकसभा सदस्य पांडा ने एक पत्र लिखकर न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा से कहा है कि बलात्कार के बजाय 'यौन उत्पीड़न' शब्द के प्रयोग से सभी रूपों में किए गए यौनाचार को सजा मिल सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हर महिला के अधिकारों का सम्मान करते हुए पति द्वारा की गई जबरदस्ती को दुष्कर्म की श्रेणी से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:44 AM
दिल्ली कांड: सरकारी गवाह बनना चाहते हैं दो आरोपी

नई दिल्ली। सजा से बचने की जोरदार कवायद के तहत दिल्ली में पिछले दिनों सामने आए सामूहिक दुष्कर्म के छह में से दो आरोपियों ने आज एक अदालत में कहा कि वे सरकारी गवाह बनना चाहते हैं, जबकि दो अन्य ने कानूनी मदद की गुहार लगाई। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ज्योति क्लेर के सामने पेश किए गए चार आरोपियों में से पवन गुप्ता और विनय शर्मा नाम के दो आरोपियों ने सरकारी वकील की मदद लेने से इन्कार कर दिया और लड़की से सामूहिक दुष्कर्म एवं बाद में उसकी हत्या के मामले में गवाह बनने की ख्वाहिश जाहिर की। पवन और विनय के अलावा राम सिंह और उसके भाई मुकेश को भी अदालत के सामने पेश किया गया, जिसने अपने बचाव के लिए सरकारी वकील की मदद मांगी। कानूनी जानकारों का मानना है कि कोई आरोपी सजा से बचने की कवायद के तहत सामूहिक बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध के मामले में सरकारी गवाह बनने की उम्मीद नहीं कर सकता। जानकार बताते हैं कि जिन मामलों में जांच अधिकारियों के लिए सबूत जुटाना मुश्किल होता है, उनमें वे किसी आरोपी से सरकारी गवाह बनने को कह सकते हैं और इसके एवज में आरोपी को मामूली सजा मिलती है या सजा दी ही नहीं जाती। इस बीच, मजिस्ट्रेट ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दी और कहा कि जारी किए गए पेशी के मुताबिक वे सात जनवरी को संबंधित अदालत के सामने पेश हों। गौरतलब है कि तीन जनवरी को आरोपियों के खिलाफ दायर आरोप-पत्र का संज्ञान लेने के बाद पेशी वारंट जारी किया गया था। अपने आदेश में मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी आरोपियों को बताया गया है कि यदि उनके पास कोई वकील नहीं है, तो वे इस मुकदमे में सरकारी वकील की मदद ले सकते हैं। आरोपी पवन और विनय ने सरकारी वकील की मदद लेने से इन्कार कर कहा है कि वे सरकार की तरफ से गवाही देना चाहते हैं। अदालत ने कहा कि आरोपी राम और मुकेश ने किसी वकील की मदद नहीं ली है, लिहाजा वे सरकारी वकील की मदद लेना चाहते हैं। उन्हें सरकारी वकील मुहैया कराया जाए। सभी चार आरोपियों को सात जनवरी को सम्बंधित अदालत के सामने पेश होने का आदेश दिया जाता है। मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी पवन और विनय को निर्देश दिया गया है कि सरकारी गवाह बनने के लिए वे सम्बंधित अदालत में उचित आवेदन दायर करें। इस मामले में गिरफ्तार पांचवें आरोपी अक्षय ठाकुर को कल अदालत के सामने पेश किया जाएगा। वह फिलहाल नौ जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में है। मामले का छठा आरोपी एक नाबालिग है, जिसके मुकदमे पर किशोर न्याय बोर्ड सुनवाई करेगा।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:45 AM
अफगानिस्तान ने हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ा

काबुल। अफगानिस्तान में 11 वर्षों तक चले युद्ध के बाद पुनर्निमाण की पहली झलक हिरासत में लिए गए संदिग्ध अफगान उग्रवादियों की रिहाई से मिल रही है । राजधानी काबुल के पूर्व में धूल भरी सड़कों पर बने देश के सबसे बड़े कारा से करीब 80 लोगों को शुक्रवार को जेल के भीतर आयोजित समारोह ‘पुल-ए-चरखी’ के बाद रिहा किया गया । रिहाई के बाद आंखों में आंसू लिए और रुंधे गले से सभी लोग बाहर इंतजार कर रहे अपने रिश्तेदारों और चाहने वालों से मिले । इनमें से ज्यादातर लोगों को तालिबान उग्रवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों के दौरान अमेरिकी नेतृत्व वाले विदेशी सेना ने हिरासत में लिया गया था । अफगानिस्तान को सौंपने से पहले इन सभी को अंतर्राष्ट्रीय बल के बाग्राम स्थित एयर बेस में रखा गया था । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने जोर दिया है कि वर्ष 2014 के अंत में विदेशी सेनाओं के वापस लौटने से पहले सभी कैदियों-बंदियों को उसे सौंप दिया जाए । करजई इस सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट करेंगे। अपनी पहचान जाहिर करने को अनिच्छुक करीब 30 वर्ष उम्र वाले एक कैदी ने रिहाई के बाद कहा कि मैंने करीब 20 महीने जेल में गुजारे हैं । मुझे कंधार से हिरासत में लिया गया था । मुझे नहीं पता कि मेरी गिरफ्तारी की वजह क्या है, लेकिन मुझे विदेशी सैनिकों ने गिरफ्तार किया था । उन्होंने कहा कि जिन्हें रिहा किया गया है उनमें से कोई भी अपराधी नहीं है । मुझ पर तालिबान होने का आरोप लगा था लेकिन मैं निर्दोष हूं । रिहा होने वाले कई लोगों का कहना है कि उनके साथ सामान्य व्यवहार हुआ जबकि कई लोगों ने आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है ।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:45 AM
तीन साल बाद फिर लागू हुआ था मृत्युदंड का प्रावधान

तिरुवनंतपुरम। भारत में मौत की सजा हो या नहीं, इसको लेकर बहस बदस्तूर जारी है लेकिन केरल में एक स्थान ऐसा भी है जहां देश की आजादी से पहले मृत्युदंड के प्रावधान को खत्म कर दिया गया था। त्रावणकोर रियासत में फांसी की सजा को खत्म कर दिया गया था, लेकिन 1947 में आजादी के साथ यह व्यवस्था अतीत के आगोश में हमेशा के लिए सो गई। यह राज्य स्वतंत्र भारत का केरल प्रांत बना। त्रावणकोर अपने शासक चितिरा तिरूनल बलराम वर्मा के समय में एक ‘प्रगतिशील राष्ट्र’ था जिसने फांसी की सजा के प्रावधान को खत्म किया था। उस वक्त त्रावणकोर राज्य में मौजूदा समय के दक्षिणी केरल के अधिकांश जिले आते थे। दुनिया का शायद यह पहला स्थान है जहां फांसी का प्रावधान एक बार खत्म किए जाने के बाद फिर से अमल में आ गया। अभिलेखीय समाग्री के अनुसार चितिरा तिरूनल ने 11 नवंबर, 1944 को अपने राज्य में मौत की सजा पर रोक लगा दी थी। इससे पहले वह मंदिरों में सभी जातियों के लोगों को प्रवेश की अनुमति देकर एक बड़ा प्रगतिशील कदम उठा चुके थे। इतिहासकारों के अनुसार, त्रावणकोर के दीवान (प्रधान मंत्री) सी पी रामास्वामी अय्यर ने चितिरा तिरूनल को मौत की सजा पर रोक के लिए प्रेरित किया था और अपनी बात के पक्ष में यूरोपीय देशों जैसे नीदरलैंड, डेनमार्क, नार्वे, स्वीडन तथा स्विटजरलैंड और अमेरिका के कई प्रांतों का उदाहरण भी दिया था।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:45 AM
मंगल मिशन में कमी, कम वजन के होंगे प्रायोगिक पेलोड

कोलकाता। भारत की मंगल ग्रह पर खोज की कोशिश में कमी आएगी क्योंकि पहले से तय 25 किलोग्राम की बजाय अब यह मिशन करीब 15 किलोग्राम के प्रायोगिक पेलोड के साथ उड़ान भरेगा। मंगल ग्रह की परिक्रमा से जुड़ा मिशल इसी साल अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा। यह अपने साथ 14.49 किलोग्राम वजन के पांच प्रयोगात्मक पेलोड ले जाएगा। मंगल ग्रह के लिए तैयार मीथेन सेंसर छह मिनट के भीतर लाल ग्रह का पूरा स्कैन करने में सक्षम होगा। इसका वजन 3.59 किलोग्राम होगा। 100वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान इसका प्रदर्शन किया गया था। मंगल से जुड़े पहले मिशन ने इस ग्रह के वातारण में मीथेन की पहचान की थी, लेकिन इस खोज की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मंगल ग्रह के इस मिशन से भारत विशेष क्लब में शामिल हो जाएगा। इस क्लब में अमेरिका, रूस, यूरोप, चीन और जापान शामिल हैं। यह देश इसी तरह के मिशन को सफतापूर्वक अंजाम दे चुके हैं। दूसरा पेलोड- थर्मल इन्फ्रारेड है। इसका वजन चार किलोग्राम है जिसका इस्तेमाल मंगल के सतही क्षेत्र का मापन करने में किया जाएगा। मंगल रंगीन कैमरे का वजन 1.4 किलोग्राम, जबकि लाइमैन-अल्फा फोटोमीटर का वजन 1.5 किलोग्राम है। मंगल ग्रह के वायुमंडल का अध्ययन करने वाले ‘मार्स एक्जोसफेरिक न्यूट्रल कम्पोजिशन एनेलाइजर’ का वजन करीब चार किलो है। इस पूरे अभियान में सभी पेलोड का कुल वजन 14.49 किलो रहेगा। मंगल का चक्कर लगाने वाला उपग्रह तीन दिन में मंगल के पास से एक बार गुजरेगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस को दिए अपने भाषण में भी मंगल अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान पर इन दिनों जोर शोर से काम चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इसके उपकरणों को मार्च तक इसरो को सौंप दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:46 AM
कोलोरेडो में पुलिस की गोलीबारी में चार लोगों की मौत

औरोरा (कोलोरेडो)। अमेरिकी देश कोलोरेडो के औरोरा में कल बंधक बनाए जाने के घटनाक्रम के दौरान पुलिस की गोलीबारी में एक बंदूकधारी सहित चार लोगों की मौत हो गई। कुसा टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक औरोरा शहर स्थित एक मकान में एक बंदूकधारी ने वहां रहने वाले लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से एक व्यक्ति किसी तरह वहां से बच निकलने में सफल रहा और उसने पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस प्रवक्ता केसिडी कार्लसन ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूकधारी को समझाने का प्रयास किया। कम से कम छह घंटे के प्रयास के बाद पुलिस ने अश्रुगैस का प्रयोग किया और मकान में प्रवेश कर गई। इसी दौरान मकान की दूसरी मंजिल पर मोर्चा जमाए बंदूकधारी ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई । बाद में जब पुलिस ने मकान के भीतरी हिस्से में प्रवेश किया तो बंदूकधारी का शव पड़ा देखा। भीतर जाने पर वहां तीन और लोगों के शव पाए गए।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:46 AM
तस्मानिया के जंगलों में आग लगी, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

सिडनी। आस्ट्रेलियाई द्वीप तस्मानिया के जंगलों में लगी आग के कारण 100 से अधिक घर जल गए जबकि कई लोग लापता हैं। आग के कारण हजारों लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से हटना पड़ा है और कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। तस्मानिया पुलिस आयुक्त स्काट टिलयार्ड ने बताया कि अधिकारी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग के कारण दर्जनों घर जल गए। उन्होंने कहा कि संभव है कि आग के कारण लोगों की मौत हुई हो। उन्होंने हालांकि कहा कि अभी तक मौत की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि करीब तीन हजार लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया गया है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:46 AM
दक्षिण पूर्वी अलास्का में भूकंप का झटका

एंकोरेज । दक्षिण पूर्वी अलास्का में प्रशांत महासागरीय तट पर कल मध्यरात्रि भूकंप का भारी झटका महसूस किया गया । अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई है। बारानोफ द्वीप के समीप पोर्ट अलेक्सजेंडर शहर में आए भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता के मद्देनजर दक्षिण पूर्वी अलास्का और कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय इलाकों में सुनामी अलर्ट घोषित किया गया है। अलास्का के चौथे बड़े शहर सिट्का के निचले इलाकों में रहने वालों लोगों को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 02:47 AM
शावेज के सहयोगियों ने विधायिका प्रमुख का चुनाव किया

कराकास। कैंसर की सर्जरी के बाद संक्रमण से जूझ रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के सहयोगियों ने नेशनल एसंबली के मौजूदा अध्यक्ष का फिर से चुनाव कर लिया है। नेशनल एसंबली के नेता के तौर पर कल दायस्दाबो काबेलो का चुनाव किया गया। इसे वेनेजुएला में कुछ विशेष परिस्थितियों में कार्यवाहक नेता को लेकर उठाए गए कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है। शावेज को आगामी गुरु वार को पद की फिर से शपथ लेनी है। विपक्ष का कहना है कि अगर शावेज तय समय पर शपथ नहीं ले सकते तो नेशनल एसंबली के अध्यक्ष को अंतरिम कार्यकाल दे दिया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:23 PM
दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं किया जा सका पेश
बचाव में आए वकील की अन्य वकीलों से तीखी नोक-झोंक

नई दिल्ली। राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में सोमवार को आरोपियों की पैरवी के लिए आए वकील और अन्य वकीलों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। उधर, खचाखच भरे अदालत कक्ष में आरोपियों को पेश नहीं किया जा सका। आरोपियों का बचाव नहीं करने के वकीलों के विभिन्न संगठनों के संकल्प के बीच यह पहली बार है जब कोई वकील पांच आरोपियों की पैरवी के लिए आया। अधिवक्ता मोहन लाल शर्मा ने अदालत में पेश होकर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल से कहा कि उन्हें कुछ आरोपियों के रिश्तेदारों की ओर से उनकी पैरवी के लिए फोन आया था। वह तिहाड़ जेल नहीं जा पाने के कारण वकालतनामे पर आरोपियों के हस्ताक्षर नहीं ले पाए। शर्मा ने मजिस्ट्रेट से अदालत में आरोपियों के हस्ताक्षर लेने की अनुमति देने का आग्रह किया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने उन्हें इस बात की अनुमति नहीं दी और कहा कि वह इस काम के लिए तिहाड़ जेल जाएं। अदालत द्वारा शर्मा का आग्रह खारिज किए जाने के साथ ही दो अन्य वकीलों ने मुकदमे में मदद के लिए अदालत मित्र के रूप में अपनी सेवाएं देने का आग्रह किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों, वकीलों और पुलिसकर्मियों से खचाखच भरे अदालत कक्ष में जगह की कमी की वजह से पांच आरोपियों राम सिंह, मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय ठाकुर को पेश नहीं किया जा सका। पुलिस ने पांचों आरोपियों को यह कहकर पेश करने से इन्कार कर दिया कि वह उन्हें तभी लेकर आएगी जब अदालत कक्ष पूरी तरह खाली होगा। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद अदालत ने उन्हें पेशी वारंट जारी किया था। इस बीच, मीडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों ने अदालत को बताया कि दिल्ली पुलिस ने मीडिया को परामर्श जारी कर कार्यवाही की रिपोर्टिंग नहीं करने को कहा है। अदालत ने हालांकि कहा कि उसे इस सम्बंध में पुलिस का कोई आवेदन नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:26 PM
दुनियाभर से उठी बलात्कार कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग

नई दिल्ली। ब्रितानी अखबार ‘मिरर’ में दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के पिता के साक्षात्कार के बाद दुनियाभर के लोगों ने आरोपियों को मौत की सजा देने अथवा अंग-भंग करने की मांग की है । ‘मिरर’ की वेबसाइट पर कल प्रकाशित इस खबर पर आज देर रात तक दुनियाभर से 330 से अधिक टिप्पणियां आ चुकी हैं जिसमें दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है । यही नहीं यह खबर मिरर की आज सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर भी है । इस साक्षात्कार में पीड़िता के पिता ने उसका नाम सार्वजनिक किया और कहा कि मैं चाहता हूं कि दुनिया जाने कि मेरी बेटी का नाम......है । अफ्रीकी देश उगांडा से कमल थांकी ने लिखा कि यह बहुत गलत होगा कि दोषियों को फांसी दे दी जाए और इससे समस्या का समाधान नहीं होगा। इसका सर्वश्रेष्ठ समाधान यह होगा कि उनके गुप्तांग काट दिया जाएं ताकि वे जीवन भर याद रखें । काटिआ लेइटाओ ने लिखा कि प्रिय भारत, आपने विश्व को आध्यात्मिकता सिखाई और हम इसे फिर से जी सके । आपकी बेटी का शरीर भले ही मर गया हो लेकिन वह नहीं । उसे आपके देश के विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है । निराश न हो । अपने बच्चों को सच सिखाएं। अपा विनर ने लिखा कि निर्दयी लोगों को मौत की सजा नहीं दी जाए-उन्हें जिंदा रखा जाए और उनके हाथ तथा पैर काट दिए जाएं । उनको बधिया कर दिया जाए। उन्हें इतना लाचार बना दिया जाए कि वह देश तथा न्यायपालिका से मौत की भीख मांगें । यह सजा उन्हें मरते दम तक दी जाए। लंदन से सैंडी ने लिखा कि भारत में बदलाव की जरूरत है । भारत में हुई यह वीभत्स घटना उन चीजों में शामिल है जिसे कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता । हमें आशा करनी चाहिए कि उसकी पीड़ा से भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले में व्यवहार और कानून में बदलाव आएगा । इवा चर ने लिखा कि मैं विश्वास नहीं कर सकती कि एक इनसान दूसरे के साथ ऐसा कैसे व्यवहार कर सकता है । यह असंभव है । क्या आप समझते हैं कि उन्होंने अपने दिमाग या भावनाओं का इस्तेमाल किया होगा ? ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते हैं । मुझे इस युवा लड़की की कमी हमेशा खलेगी और आशा करती हूं कि इन दोषियों को उतनी ही कड़ी, क्रूर और दर्द से भरी सजा मिलेगी । उन्होंने कहा कि यही न्याय होगा ताकि वे यह महसूस कर सकें कि उस रात क्या हुआ था । मैं आशा करती हूं कि सभी महिलाएं हरेक स्थिति में बहादुर बनेंगी और जरूरत पड़ने पर मदद पा सकेंगी ।’ इस बीच अखबार में लड़की का नाम सार्वजनिक होते ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर उसके नाम से और उसे श्रद्धाजंलि देने के लिये करीब 40 ‘पेज’ बन गए हैं । इन फेसबुक पेजज पर लोग पीड़िता को याद कर रहे हैं और देश में महिलाओं की स्थिति पर सरकार से तीखे सवाल कर रहे हैं । सैंकड़ों की संख्या में लोग इन पेजेज को ‘लाइक’ भी कर रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:28 PM
गृह मंत्रालय करेगा दुष्कर्म की शिकार युवती के दोस्त के आरोपों की जांच

नई दिल्ली। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती के दोस्त द्वारा किए गए खुलासों के आलोक में दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर जनता में व्याप्त गहरी नाराजगी के बीच केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वारदात के प्रत्यक्षदर्शी के आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने की सोमवार को पहल की। सूत्रों ने बताया कि जांच गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शी युवक से दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों पर पूछताछ होगी। बाद में अधिकारी पुलिस से भी जवाब-तलब करेंगे। बताया जाता है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच समयबद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात की जांच न्यायमूर्ति उषा मेहरा की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय समिति कर रही है। समिति इस वारदात को लेकर जिम्मेदारी तय करेगी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न उपाय भी सुझाएगी। समिति तीन महीने में अपनी रपट सौंपेगी, जिस पर सरकार कार्रवाई करेगी। सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ने वाली पीड़ित बहादुर युवती के पुरुष मित्र ने चार जनवरी को पहली बार सार्वजनिक रूप से एक टीवी चैनल पर अपनी बात रखी थी और उस काली रात के बारे में विस्तार से बताया। प्रत्यक्षदर्शी युवक ने कहा कि दुष्कर्म और बर्बरता से पिटाई के बाद जब युवती और उसे ठिठुरती रात में सड़क पर फेंका गया तो बुरी तरह घायल दोनों की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया, बल्कि लोग मूकदर्शक बने रहे। उसने कहा कि और तो और पुलिस ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने में विलंब किया। युवक के आरोपों पर अगले ही दिन दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों को अस्पताल पहुंचाने में कोई देरी नहीं हुई थी।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:30 PM
दिल्ली की घटना से शर्म से झुक गया सिर
अंसारी ने कानून में सुधार की वकालत की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22472&stc=1&d=1357583440

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि दिल्ली में हाल में 23 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना से हमारा सिर ‘शर्म से झुक’ गया है। उन्होंने कानून एवं सामाजिक आचार व्यवहार में व्यापक सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की। अंसारी ने कहा कि लोगों को सभी के मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए और इसका पालन हर समय करना चाहिए जो लैंगिक समानता और न्याय पर आधारित हो। यह आधुनिक, प्रगतिशील समाज की पहली शर्त है। उन्होंने कहा कि नववर्ष से ठीक पहले इस घटना ने हमें दुख और शोक में डूबो दिया। इस घटना ने एक इंसान के तौर पर हमारे सिर को शर्म से झुका दिया। एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर 2013 को संबोधित करते हुए अंसारी ने कहा कि व्यथा और आक्रोश व्यक्त करना पूरी तरह से जायज है और इसके आलोक में कानून, प्रक्रिया, सामाजिक आचार व्यवहार, मूल्यों एवं सामाजिक व्यवहार के संदर्भ में तेजी से व्यापक सुधार में किया जाना चाहिए। एनसीसी कैडेटों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पुरुषों एवं महिलाओं के अनुशासित सिपाही के तौर पर आप इसके नेतृत्वकर्ता और प्रणेता बन सकते हैं। एनसीसी देश का प्रमुख एकरूपता वाला युवा संगठन है और राष्ट्र निर्माण में इसका योगदान प्रशंसनीय है। अंसारी ने कहा कि यह संगठन युवाओं की ऊर्जा के सृजनात्मक ताकत के रूप में बदल सकता है जो अपनी विविध गतिविधियों से सामाजिक बदलाव और जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाने का वाहक बन सकता है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:31 PM
स्पेक्ट्रम की मार्च में होगी नीलामी
मंत्रिमंडल करेगा सीडीएमए के लिए मूल्य कटौती पर निर्णय

नई दिल्ली। स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए दूसरे दौर की नीलामी मार्च में शुरू होगी। यह नीलामी मंत्रिमंडल द्वारा 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में आरक्षित मूल्य घटाने के निर्णय के बाद होगी। इस बैंड के स्पेक्ट्रम का उपयोग सीडीएम आधारित मोबाइल सेवाओं के लिए होता है। मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सभी नीलामी मार्च में होगी। सीडीएमए नीलामी के बारे में उन्होंने कहा कि सभी सर्किलों में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए बोली आमंत्रित की जाएगी। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि ईजीओएम ने सीडीएमए स्पेक्ट्रम मूल्य में 30 से 50 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव किया है और इस बारे में अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल करेगा। नीलामी 11 मार्च को शुरू होगी। सरकार पिछले साल नवंबर में हुई सीडीएमए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने में विफल रही। उच्च आरक्षित मूल्य के कारण कोई भी इसके लिए बोली लगाने आगे नहीं आया। 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में जीएसएम स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित मूल्य के मुकाबले सीडीएमए स्पेक्ट्रम का आरक्षित मूल्य 1.3 गुना अधिक था। देश भर के लिए 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित मूल्य 14,000 करोड़ रुपए रखा गया था। पिछली नीलामी में सरकार को स्पेक्ट्रम बिक्री से केवल 9,407 करोड़ रुपए प्राप्त हुए , जबकि इससे 28,000 करोड़ रुपए की आय की उम्मीद की जा रही थी। इसका कारण उच्च आरक्षित मूल्य था। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल फरवरी में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में 122 लाइसेंस रद्द कर दिए। इसमें सिस्तेमाल श्याम टेलीसर्विसेज को 21 सर्किलों में मिला लाइसेंस तथा तीन सर्किलों में टाटा टेलीसर्विसेज को मिला लाइसेंस शामिल हैं। इन कंपनियों के लिए संबद्ध सर्किलों में सेवा में बने रहने के लिए स्पेक्ट्रम लेना जरूरी है। इस मामले में उनका लाइसेंस 18 जनवरी को समाप्त होगा, लेकिन उच्च आरक्षित मूल्य के कारण दोनों कंपनियों ने नीलामी में भाग नहीं लिया।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:32 PM
मुंडा ने शिबू सोरेन से मुलाकात की

रांची। झारखंड में भाजपा-झामुमो-आज्सू-जदयू गठबंधन की सरकार को बचाने के लिए अंतिम प्रयास के तौर पर मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात की। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री वैद्यनाथ राम के साथ झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने शिबू सोरेन और उनके बेटे तथा उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बंद कमरे में लगभग 40 मिनट गुफ्तगू की। मुख्यमंत्री बाहर प्रतीक्षारत मीडिया से बिना कोई बातचीत किए सीधे अपने आवास के लिए निकल गए। बाद में वैद्यनाथ राम भी मीडिया से मुखातिब हुए बिना चले गए। समझा जाता है कि कल शिबू सोरेन के घर पर झामुमो कोर समिति और जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद झामुमो में अर्जुन मुंडा सरकार से समर्थन वापसी की उठ रही मांग को ठंडा करने और शिबू सोरेन को मनाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शिबू सोरेन के घर पहुंचे थे। इस बीच, भाजपा के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पटना से भाजपा के प्रदेश प्रभारी हरेंद्र प्रताप भी रांची पहुंच रहे हैं और शाम को ये दोनों नेता शिबू सोरेन से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद ही राज्य में गठबंधन सरकार के आगे चलने के बारे में अंतिम खुलासा हो जाएगा। इस बीच, धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली से बातचीत में यह साफ कर दिया कि भाजपा अपने सिद्धांतों और मूल्यों से कोई समझौता नहीं करेगी। अलबत्ता राज्य में गठबंधन सरकार जनहित में चलाते रहने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रयास के तहत मुख्यमंत्री ने अपने गठबंधन सहयोगी झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन से मुलाकात की और आशा है कि इस मुलाकात का दोनों गठबंधन दलों के सम्बन्धों पर सकारात्मक असर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अपने विचार लिखित तौर पर तीन जनवरी को ही झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को भेज दिए थे। इधर, झामुमो की साठ सदस्यीय कार्यकारिणी और कोर समूह की संयुक्त बैठक आज दिन से शिबू सोरेन के घर जारी है जिसमें ‘कोई बड़ा फैसला’ करने का दावा झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया है। इस बीच, पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार के लिए भाजपा ने भी आज शाम यहां भाजपा कार्यालय में कोर समूह की बैठक बुलाई है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:34 PM
धुले में कर्फ्यू यथावत
पुलिस की गोलीबारी में मरने वालों की संख्या चार हुई

मुंबई। धुले में पुलिस की गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस के अनुसार, दो समुदायों में हिंसक संघर्ष के बाद उत्तरी महाराष्ट्र के धुले शहर में स्थिति अब सामान्य है। हिंसा में एक किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। सात घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में विशेष महानिरीक्षक देवेन भारती ने कहा कि 18 साल के एक लड़के सहित चार लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने माची बाजार इलाके में कर्फ्यू लगाया था। यहीं हिंसा हुई थी। कर्फ्यू सोमवार को भी जारी है और पुलिस का कहना है कि स्थिति का आकलन करने के बाद वह कर्फ्यू हटाने के बारे में फैसला करेगी। धुले पुलिस ने संपत्ति नष्ट करने और लोक सेवकों को हिंसा रोकने के उनके दायित्व में बाधा पहुंचाने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार को मामूली बात को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच संघर्ष शुरू हो गया और मच्छीबाजार तथा माधवपुरा इलाकों में तनाव फैल गया। माधवपुरा इलाके में हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, संघर्ष चार व्यक्तियों के एक समूह द्वारा एक होटल के बिल का भुगतान न करने पर शुरू हुआ। उन्होंने होटल के कर्मियों को पीटा और चले गए। कुछ देर बाद ये लोग अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर आए और हिंसा शुरू हो गई।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:37 PM
थल सेनाध्यक्ष बनने की कभी नहीं की थी कामना : वी.के. सिंह
सामाजिक सरोकार से जुड़कर महसूस कर रहे हैं सुकून

जयपुर। पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह ने कहा है कि उनकी कभी भी थल सेनाध्यक्ष बनने की कामना नहीं रही, वह केवल कर्नल बनना चाहते थे। सिंह ने 22वें पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान एवं सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और मैं कम से कम उनके बराबर के दर्जे तक पहुंचना चाहता था, जिससे कोई गांव में मुझे बाप का नालायक बेटा नहीं कहे। उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन लेने के बाद 90 फीसद व्यक्तियों की दिली इच्छा होती है कि वे जिस कंमाड में कमीशन ले रहा है उसका मुखिया बने। मेरी भी यहीं कामना थी, लेकिन मैंने कभी थल सेनाध्यक्ष बनने की कामना नहीं की। मगर मैं अपनी छोटी सी कामना से आगे चला गया। पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना कभी भी सरकार के लिए काम नहीं करती, बल्कि देश हित के लिए काम करती है। सेना के लिए देशहित सर्वोपरि होता है। मैंने देश के लिए काफी काम किया और अब सेवानिवृत्ति के बाद चाहता हूं कि मैं समाज को कुछ दे सकूं । यहीं सोचकर मैं सामाजिक सरोकर से जुड़कर काम कर रहा हूं । मन में खुशी है कि मैं अभी भी देश और समाज के लिए काम कर रहा हूं। सिंह ने कहा कि समाज में जो विसंगतिया आ गई हैं उसे दूर करने की जरूरत है। मैं सामाजिक मुद्दे से जुडे कार्यों से जुड़ा हूं, क्योंकि मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं। कई लोगों ने मुझे सेवानिवृत्ति के बाद आराम करने की सलाह भी दी। भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश पाना संभव है। एकजुटता से मुकाबला नहीं करेंगे तो भ्रष्टाचार रूपी जहर समाप्त होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में खड़े होकर विरोध करने की हिम्मत होती है और कुछ लोग घुटने टेक कर काम करते हैं। घुटने के बल बैठकर काम करने वाले लोग अपने स्वाभिवान को बेचते हैं। सिंह ने इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के सहयोगियों को सृजनात्मक एवं पत्रकारिता पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह का स्वागत किया। पत्रकारिता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता व्यवसायिक हो गई है तथा आदर्शवाद लुप्त हो गया है। पहले विचार पर चर्चा और उसके बाद प्रचार होता था, लेकिन आज प्रचार को ज्यादा महत्व मिल रहा है। अखबारों में अपराधिक घटनाओं की भरमार पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सनसनीखेज उपन्यास लिखना है तो समाचार पत्र पृष्ठभूमि के लिए काफी हैं। इस अवसर पर सृजनात्मक साहित्य पुरस्कारों के तहत कहानी में राहुल प्रकाश तथा दूसरा पुरस्कार मालचंद तिवाड़ी को दिया गया। कविता के लिए पहला पुरस्कार अवनीश सिंह चौहान और दूसरा पुरस्कार प्रीता भार्गव को दिया गया।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:38 PM
चूरू में पारा दूसरे दिन भी शून्य से नीचे

चूरू । राजस्थान के चूरू शहर में ठंड का पारा लगातार दो दिनों से शून्य से नीचे चलने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार की तरह सोमवार को भी पानी बर्फ में बदल गया। घरों के बाहर खड़ी गाडियां और मोटर साइकिलों का पेट्रोल तक जम गया। वाहनों पर भी सुबह बर्फ जमी देखी गई। पेड़-पौधे और घास सभी बर्फ से ढके मिले। खुले स्थानों पर बर्तनों में रखा पानी भी जम गया। सुबह का दृश्य ऐसे लग रहा था जैसे धोरों की धरती कश्मीर की वादी बन गई हो। सर्दी के जबरदस्त प्रभाव के कारण लोगों को आज बचाव के लिए दुगने गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। इधर जिला प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की तादाद बढ़ाई जा रही है। दान पुण्य करने वाली संस्था खुले स्थानों पर रहने वाले गरीब लोगों को गर्म वस्त्र भी बांट रही है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:39 PM
तिवारी के खिलाफ पितृत्व मामले की रोज होगी सुनवाई
दिन-प्रतिदिन सुनवाई के अदालत ने दिए आदेश, तिवारी ने मध्यस्थता के जरिए मामले को सुलझाने से किया इन्कार

नई दिल्ली। वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी को एक युवक द्वारा अपना जैविक पिता बताए जाने से सम्बंधित मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज दिन-प्रतिदिन आधार पर सुनवाई का आदेश दिया। तिवारी ने मध्यस्थता के जरिए मामले को सुलझाने से इन्कार कर दिया है। न्यायमूर्ति मनमोहन ने कहा कि स्थानीय आयुक्त को प्राथमिकता के साथ दिन-प्रतिदिन आधार पर सुनवाई करने का निर्देश दिया जाता है। यह निर्देश तब आया जब 88 वर्षीय तिवारी के वकील ने मध्यस्थता से अदालत के बाहर मामले को सुलझाने से इन्कार कर दिया और कहा कि इस बात की संभावना है कि चिकित्सकीय साक्ष्य शत प्रतिशत सही नहीं हों। न्यायमूर्ति मनमोहन ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले को समाधान के लिए मध्यस्थता केंद्र ले जाना चाहिए, क्योंकि डीएनए रिपोर्ट के रूप में चिकित्सकीय साक्ष्य स्पष्ट सुझाते हैं कि प्रतिवादी (तिवारी) याचिकाकर्ता (रोहित शेखर) के पिता हैं। तिवारी के वकील बहर उल बरकी ने अदालत के सुझाव को स्वीकार नहीं किया और दलील दी कि उनके मुवक्किल मुकदमा लड़ना चाहेंगे, क्योंकि वैज्ञानिक सबूतों को अंतिम नहीं कहा जा सकता। अदालत ने कहा कि यह लगभग निर्णायक हैं और ऐसा लगता है कि वह ऐसा (मध्यस्थता प्रक्रिया) नहीं करना चाहते। अदालत ने सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश विमला माकन से मामले में साक्ष्यों को दर्ज करने के साथ दिन-ब-दिन आधार पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया। माकन को मामले में स्थानीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। अदालत ने कहा कि स्थानीय आयुक्त द्वारा 21 जनवरी से कार्यवाही शुरू की जाएगी। इस बीच अदालत ने तिवारी को चार सप्ताह के भीतर 46000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने को कहा, जो उन पर पूर्ववर्ती सुनवाई के दौरान हर्जाने के तौर पर लगाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:39 PM
वायुसेनाध्यक्ष ने ‘मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर काम्प्लेक्स’ का लोकार्पण किया

जोधपुर। वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने वायुसेना स्टेशन फलौदी में एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टरों की यूनिट स्थापित करने के लिए ‘मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर काम्प्लेक्स’ का उद्घाटन किया। बेहतरीन इंजीनियरिंग से निर्मित ये हैंगर भारतीय वायुसेना में अपने तरीके के सर्वाधिक बड़े हैंगर हैं, जो इस नए हवाई बेस की परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी करेंगे। इस हवाई अड्डे को 22 फरवरी को होने वाले ‘आयरन फिस्ट’ तथा मार्च में होने वाले ‘लाइव वायर’ वायुशक्ति अभ्यासों में इस्तेमाल किया जाएगा। वायुसेना स्टेशन फलौदी में वायुसेनाध्यक्ष के आगमन पर दक्षिण पश्चिम वायु सेना कमान के अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल ए.के. गोगोई तथा वायु सेना स्टेशन फलौदी के स्टेशन कमाण्डर ग्रुप कैप्टन प्रशांत मोहन ने उनकी आगवानी की। इस स्टेशन पर वायुसेनाध्यक्ष का यह पहला दौरा है। वायुसेनाध्यक्ष ने स्टेशन के कर्मियों को संबोधित भी किया। वायुसेनाध्यक्ष राजस्थान सेक्टर के अपने दो दिवसीय निरीक्षण दौरे में भुज एयर बेस का भी निरीक्षण करेंगे। वायुसेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात वायुसेना स्टेशन भुज का यह पहला दौरा होगा। वह ‘द कोब्राज’ नाम से विख्यात 16 स्क्वाड्रन, वायुसेना के कमोडोर कमांडेंट हैं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:41 PM
बजट में कटौती से वायु सेना के आधुनिकीकरण पर असर पड़ेगा : वायु सेना प्रमुख

फलौदी। वायु सेना प्रमुख एन.ए. के ब्राउन ने कहा कि रक्षा बजट में 10 हजार करोड़ रुपए तक की कटौती से वायु सेना की आधुनिकीकरण परियोजनाओं पर असर पड़ेगा और मुद्दा सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। फलौदी वायु सेना स्टेशन के दौरे के बाद ब्राउन ने कहा कि भारतीय वायु सेना विभिन्न मोर्चों पर आधुनिकीकरण के दौर में है और यह ‘सरकार द्वारा मंजूर किए जा रहे पर्याप्त बजट तथा इसके पूर्ण उपयोग की वजह से संभव हुआ है।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि बजट में कटौती से वायु सेना के आधुनिकीकरण पर असर पड़ेगा। हम कोई समाधान निकालने के क्रम में मुद्दा सरकार के समक्ष उठाएंगे। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमें 2022 तक भारतीय वायु सेना का आधुनिकीकरण पूरा हो जाने की उम्मीद है। फलौदी स्टेशन को पश्चिमी सीमा पर इसकी स्थिति के कारण सामरिक रूप से महत्वपूर्ण करार देते हुए वायु सेना प्रमुख ने कहा कि इसका तेजी से विकास किया जा रहा है। ब्राउन ने कहा कि आगामी हवाई युद्धाभ्यासों ‘आयरन फिस्ट’ और लाइव ‘वाइर’ में इस प्रतिष्ठान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। देश में विकसित लड़ाकू विमान ‘तेजस’ भी इस अभ्यास ‘आयरन फिस्ट’ में पहली बार शामिल होगा। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि यह हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन अब फलौदी वायु सेना स्टेशन में स्थाई तौर पर स्थित रहेगी और बहुत जल्द यहां लड़ाकू स्क्वाड्रन तैनात की जाएंगी, जिससे पश्चिमी सेक्टर में हमारी स्थिति मजबूत होगी।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:41 PM
अरुणाचल में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को मामूली तीव्रता का भूकंप आया। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 आंकी गई। भूकंप का केंद्र 28.1 डिग्री उत्तरी अक्षांस और 94.3 डिग्री देशांतर था। मणिपुर के छुरछंदपुर इलाके में गत गुरुवार को भी मामूली तीव्रता का भूकंप आया था।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:42 PM
कोहरे की वजह से विमानों की आवाजाही बाधित

नई दिल्ली। घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का कार्यक्रम सोमवार को प्रभावित हुआ। परिचालन सम्बंधी कारणों के चलते 10 उड़ानें रद्द की गईं। एयर इंडिया की दुबई से आने वाली उड़ान एआई 996 को सुबह चार बजकर 45 मिनट पर मुंबई की ओर मोड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि आधी रात से हवाई अड्डे पर कोहरा छाने लगा था और दृश्यता सिर्फ 50 मीटर थी। तड़के करीब तीन बजे तीसरी हवाई पट्टी पर दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई, जबकि मुख्य हवाई पट्टी पर दृश्यता करीब 1000 मीटर थी। बहरहाल, 40 मिनट बाद स्थिति बदली और मुख्य हवाई पट्टी पर दृश्यता 125 मीटर हो जाने पर अधिकारियों ने कम दृश्यता वाली प्रणालियां अपनाईं। सुबह छह बजे तीसरी हवाई पट्टी पर दृश्यता करीब 100 मीटर थी जिसकी वजह से यहां विमानों की रवानगी के बजाय सिर्फ उन्हें उतारा गया। विमानों के उड़ान भरने के लिए न्यूनतम दृश्यता 125 मीटर से 150 मीटर होना जरूरी है। पिछले दो दिन हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही सामान्य रही, क्योंकि कोहरा घना नहीं था।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:43 PM
दतिया के जिलाधिकारी के बेटों ने किए हवाई फायर

भोपाल। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के जिलाधिकारी के दो बेटों ने आपसी रंजिश को लेकर टी.टी. नगर इलाके में अपने ही दोस्त के यहां उसके साथ मारपीट की और हवा में लगभग आधा दर्जन गोलियां चला कर दहशत फैला दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दतिया के कलेक्टर जी. पी. कबीरपंथी का छोटा बेटा टोनू रविवार देर रात तुलसी नगर में रहने वाले अपने दोस्त अनंत एवं बोनी के घर पहुंचा। वहां उसने अनंत को घर से बाहर बुलाकर मारपीट की। मारपीट होते देख बोनी ने अपने मित्र की मदद से अनंत को बचाया। सूत्रों के अनुसार इसके करीब आधे घंटे बाद टोनू अपने बड़े भाई संभव को लेकर फिर अनंत के घर पहुंच गया और गालियां बकने के बाद एक के बाद एक पांच हवाई फायर किए और फरार हो गए। दोनों आरोपी नशे में धुत थे। बताया जाता है कि कबीरपंथी जब भोपाल में रहते थे तब उनके बेटों की बोनी और अनंत के साथ दोस्ती थी, लेकिन बाद में किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:43 PM
मायावती ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के साथ-साथ सपा शासनकाल में लगातार हुए दंगों के मामले का राज्यपाल से तत्काल संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की राष्ट्रपति से संस्तुति किए जाने की मांग की है। मायावती ने सोमवार को यहां प्रदेश के संगठन की समीक्षा तथा लोकसभा चुनाव के लिए बदल रही राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार करने के लिए बुलाई बैठक से पूर्व प्रदेश की चौतरफा लचर व्यवस्था पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में तेजी से बढ़ रहे अपराध, दुष्कर्म और भ्रष्टाचार ने प्रदेश की जनता को त्रस्त कर दिया है और राज्यपाल बी.एल.जोशी से मांग की कि वे अपने स्तर से इन मामलों को संविधान के परिपे्रक्ष्य में गंभीरता से लेते हुए खुद जानकारी हासिल करने के बाद राष्ट्रपति से तत्काल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करें। मायावती ने कहा कि हालांकि वे खुद भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर सकती हैं, लेकिन ऐसा करने पर उनपर और उनकी पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:44 PM
ओवैसी ने पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए मांगा समय

हैदराबाद। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने आंध्रप्रदेश पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए चार दिन का समय मांगा है। ओवैसी पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर ‘भड़काउ भाषण’ देने के लिए मामले दर्ज किए गए हैं। वह सोमवार को पुलिस के समक्ष पेश होने वाले थे, लेकिन उन्होंने अब इसके लिए चार दिन का समय देने का आग्रह किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओवैसी के आग्रह पर जवाब अभी दिया जाना है, लेकिन यह फैसला वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। ओवैसी सोमवार सुबह जब शमसाबाद हवाई अड्डे पर उतरे तो वहां एमआईएम के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। बताया जाता है कि ओवैसी इलाज के लिए लंदन गए थे। दो मामलों की जांच के सिलसिले में ओवैसी को चार जनवरी को नोटिस जारी किए गए थे और उन्हें आदिलाबाद जिले में निर्मल (ग्रामीण) पुलिस के समक्ष सोमवार को तथा निजामाबाद दो टाउन पुलिस के समक्ष आठ जनवरी को पेश होने का आदेश दिया गया था। उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस ने भी ओवैसी को नोटिस भेजा था और दस जनवरी को पेश होने के लिए कहा था। ओवैसी के खिलाफ स्वतसंज्ञान लेते हुए आदिलाबाद और निजामाबाद जिलों में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। तीसरा मामला उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस ने दर्ज किया है। यह मामले एमआईएम नेता द्वारा पिछले माह एक समुदाय विशेष के खिलाफ कथित तौर पर दिए गए भड़काउ भाषणों के सिलसिले में दर्ज किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:44 PM
घूस मामले में एसपी के दलाल को जेल भेजा

अजमेर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शारदा ने थानों से घूस लेकर एसपी तक पहुंचाने के आरोपी दलाल रामदेव को सोमवार को दस दिनों तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर दयाल सिंह कड़ी सुरक्षा में आरोपी रामदेव को अदालत लेकर पहुंचे। उन्होंने न्यायालय को बताया कि आरोपी से पूछताछ कर ली गई है और उससे बरामद डायरी की तफ्तीश भी हो गई है। विभाग को अभी उनसे और पूछताछ की जरूरत नहीं है। लोक अभियोजक कुदंन लाल ने न्यायालय से आरोपी को दस दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में देने का आग्रह किया, जिस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रीतम सिंह सोनी और जिनेश सिंह सोनी ने कोई ऐतराज नहीं किया। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा रिमांड की मांग नहीं किए जाने पर उसे दस दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। न्यायालय के आदेश के बाद भ्रष्टाचार निरोधक दल की टीम रामदेव को अजमेर के केन्द्रीय कारागार लेकर गई, जहां उसे जेल अधीक्षक को सौंप दिया।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 10:44 PM
कोच्चि में प्रवासी भारतीयों के चित्रों की प्रदर्शनी

त्रिशूर। कोच्चि में केरल ललित कला अकादमी एक प्रदर्शनी आयोजित कर रही है, जिसमें प्रवासी भारतीयों द्वारा बनाए गए चित्र और कार्टून प्रदर्शित किए जाएंगे। अकादमी द्वारा जारी विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया कि विभिन्न देशों में कार्यरत 15 प्रवासी भारतीय कलाकारों और 20 कार्टूनिस्ट के चित्र प्रदर्शनी में रखे जाएंगे। इस प्रदर्शनी का आयोजन कोच्चि में बोलोगट्ट पैले में होगा। इन चित्रों को संग्रहकर्ताओं से खरीदा भी जा सकता है। इसके अलावा अकादमी के संग्रह का प्रदर्शन भी इस प्रदर्शनी में किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:08 PM
कांग्रेस की मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी महासचिव आस्कर फर्नांडीस ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा तैयार सूची को जारी किया। सूची में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा तथा उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के नाम शामिल हैं। सूची के अनुसार संगमा अम्पाती विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। राज्य विधानसभा के जल्द ही चुनाव होने हैं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:08 PM
कांग्रेस की कर्नाटक में पदयात्रा शुरू

होस्पेट। कर्नाटक में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार को यहां पदयात्रा की शुरूआत की। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने कहा कि यह पदयात्रा 14 जनवरी को कूडालसंगम पर समाप्त होगी और इस यात्रा के दौरान उपरी कृष्णा परियोजना के तहत चलने वाले कामों को गति देने में भाजपा सरकार की असफलता को उजागर किया जाएगा। विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि सरकार उपरी कृष्णा परियोजना के तहत सिंचाई के लिए समुचित धन मुहैया कराने में नाकाम रही। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह इस परियोजना के तहत सिंचाई कार्य करेगी। परमेश्वर ने बताया कि दूसरी पदयात्रा फरवरी में बासवकल्याण से जेवारगी तक और तीसरी पदयात्रा मार्च में उलाला से उडूपी तक निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि चौथी पदयात्रा मैसूर से बेंगलूरु के बीच निकाली जाएगी।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:08 PM
मुंबई के होटल में आग

मुंबई। यहां गोरेगांव में आरे कॉलोनी के निकट एक होटल में भारी आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग दोपहर एक बजकर दस मिनट के आसपास लगी। दमकल की आठ गाड़ियों, चार पानी के टैंकर और दो एम्बुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आग से हुए नुकसान के बारे में अभी ब्यौरा नहीं मिल पाया।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:09 PM
‘वाइब्रेंट गुजरात’ में भाग ले रहे हैं आस्ट्रेलिया के उद्योगपति

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया भारत व्यापार परिषद (एआईबीसी) का एक प्रतिनिधिमंडल कल से शुरू हो रहे छह दिवसीय ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन में भाग लेगा। भारत के साथ व्यापारिक सम्बंध मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत एआईबीसी का एक प्रतिनिधिमंडल इसमें भाग ले रहा है। एआईबीसी ने कहा है कि विभिन्न औद्योगिकी क्षेत्रों और संगठनों से जुड़े करीब 30 प्रतिनिधि पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। एआईबीसी इस बैठक का सहयोगी संगठन है। भारत के साथ व्यापारिक सम्बंध मजबूत बनाने और नए अवसर तलाशने के इरादे से प्रतिनिधिमंडल यहां आया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईबीसी के सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि हम वाइब्रेंट गुजरात के जरिए पेशेवर, सामाजिक तथा सांस्कृतिक स्तरों पर खुद को जोड़कर व्यापारिक अवसर तलाशने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार के जल आपूर्ति विभाग में प्रधान सचिव एच के दास के नेतृत्व में 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जुलाई में आस्ट्रेलिया आया था और उद्योगपतियों को राज्य में निवेश तथा ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन में भाग लेने का न्यौता दिया था। एआईबीसी-विक्टोरिया में क्लीनटेक कारोबार क्षेत्र के अध्यक्ष तथा इकोटेक आस्ट्रेलिया के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रबंधक कुमार ने कहा कि आस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों के लिए गुजरात में खासकर शिक्षा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, बिजली तथा ऊर्जा क्षेत्र में काफी अवसर हैं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:10 PM
अमेरिका ने कहा, बशर अल असद ‘हकीकत से भाग रहे’

वॉशिंगटन। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का देश में हिंसा समाप्त करने का नया प्रस्ताव खारिज करते हुए अमेरिका ने कहा है कि नए प्रस्ताव का हकीकत से कोई सरोकार नहीं है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा ‘असद का आज का भाषण सत्ता में बने रहने की एक और कोशिश है और इससे राजनीतिक बदलाव के लिए प्रयासरत सीरियावासियों के लक्ष्य को कोई लाभ नहीं होगा। उनकी पहल हकीकत से परे है। या हम कह सकते हैं कि असद हकीकत से भाग रहे हैं।’ उन्होंने कहा ‘उनकी पहल संयुक्त विशेष प्रतिनिधि लखदर ब्राहिमी के प्रयासों को कमजोर करेगी और प्रशासन के हाथ सीरियावासियों के दमन के लिए अधिक मजबूत हो जाएंगे।’ नुलैंड ने कहा ‘करीब दो साल से असद सरकार अपने ही लोगों पर ज्यादतियां कर रही है। आज भी असद बातचीत के बारे में कहते हैं लेकिन उनकी सरकार गुटीय तनाव बढ़ा रही है और सुन्नी बहुल शहरों पर हमले भी जारी हैं।’ उन्होंने साफ कहा कि असद सत्ता में बने रहने के सभी अधिकार खो चुके हैं और अमेरिका मांग करता है कि वह देशवासियों की महत्वाकांक्षा पूरी करने के उद्देश्य से राजनीतिक समाधान और लोकतांत्रिक बदलाव के लिए पद छोड़ दें।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:11 PM
संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता आस्ट्रेलिया को

मेलबर्न। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता का जिम्मा आस्ट्रेलिया को मिला है। यह समिति अलकायदा, तालिबान और ईरान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों पर विचार करती है और उनकी निगरानी करती है। विदेश मंत्री बॉब कार को एबीसी न्यूज ने यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘पिछले साल सुरक्षा परिषद में सीट हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया को जो भूमिका मिली, वह विश्व मंच पर देश के राजनयिक रुख को जाहिर करती है।’ आस्ट्रेलिया सूडान, आइवरी कोस्ट और लेबनान पर प्रतिबंध का विचार करने तथा प्रतिबंधों पर निगरानी रखने वाली समिति का उपाध्यक्ष भी है। कार ने कहा ‘इससे पता चलता है कि खास तौर पर पांच स्थायी सदस्यों सहित सुरक्षा परिषद को आस्ट्रेलिया के राजनयिक पक्ष में तथा विशेष रूप से आतंकवाद की रोकथाम के क्षेत्र पर भरोसा है।’ उन्होंने कहा ‘समिति में हमारी भूमिका यह तय करना होगी कि कौन लोग अलकायदा या तालिबान पर प्रतिबंध के दायरे में आते हैं।’ कार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति में आस्ट्रेलिया की नियुक्ति से पता चलता है कि विश्व संस्था के अन्य सदस्य आस्ट्रेलिया को गंभीरता से लेते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के अध्यक्ष के पद पर आस्ट्रेलिया की नियुक्ति 12 माह के लिए प्रभावी होगी।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:11 PM
अफगानिस्तान में स्थिरता के लिए मिलकर काम करें भारत, अमेरिका

वाशिंगटन। नाटो सेना जहां 2014 के आखिर तक अफगानिस्तान से अपने जवानों को हटाने तथा सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय बलों को सौंपने की तैयारी कर रही है वहीं भारत और अमेरिका के पास इस अशांत देश में स्थिरता के लिए साथ काम करने का ऐतिहासिक मौका है। यह बात एक जानेमाने विशेषज्ञ ने कही है। किंग्स कॉलेज लंदन के हर्ष वी पंत ने ‘भारत की बदलती अफगानिस्तान नीति : क्षेत्रीय और वैश्विक प्रभाव’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका और अफगानिस्तान की रणनीतिक साझेदारी सहमति भारत को राजनयिक प्रयासों के लिए अहम अवसर प्रदान करती है ताकि पड़ोसी देश में खोये हुए आधार को फिर से हासिल करने के साथ अपने प्रभाव को बढ़ाया जा सके। अमेरिकी आर्मी वार कॉलेज के स्ट्रेटेजिक स्टडीज इंस्टीट्यूट (एसएसआई) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन और काबुल जहां अफगानिस्तान के मामले में नया अध्याय रचेंगे वहीं नई दिल्ली भी अपने पड़ोस में और अधिक विश्वसनीय बनने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने को उत्सुक रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खुफिया जानकारी की साझेदारी को मजबूत करने का प्रयास भारत-अफगान रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में पहला कदम है लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए अभी और अधिक ठोस कदम उठाए जाने हैं कि भारत की अफगानिस्तान में अच्छी मौजूदगी रहे। पंत ने कहा कि नई दिल्ली में सत्ता के गलियारों में यह शिकायत लगातार बनी हुई है कि ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को खुश करने की कीमत पर भारतीय हितों की बलि चढ़ा दी जिससे पाकिस्तान के प्रतिनिधियों को अफगानिस्तान में अस्थिरता के लिए और अधिक बल मिला है। रिपोर्ट कहती है कि अब अमेरिका यह स्पष्ट कर रहा है कि वह पाकिस्तान को समस्या के हिस्से के तौर पर और भारत को समाधान के भाग के तौर पर देखता है। नई दिल्ली और वाशिंगटन के पास अफगानिस्तान में स्थिरता तथा सुरक्षा के लिए साथ में काम करने का ऐतिहासिक मौका है। रिपोर्ट पर अपनी प्रस्तावना में एसएसआई के निदेशक डगलस सी लवलेस ने लिखा है कि अमेरिका नीत नाटो बल 2014 में अफगानिस्तान से वापसी की तैयारी में हैं और भारत दोराहे पर खड़ा है क्योंकि वह अफगानिस्तान में अपने हितों को सुरक्षित रखने का इच्छुक है। उन्होंने लिखा कि भारत को पश्चिमोत्तर उपमहाद्वीप में उतार-चढ़ाव तेज होने की अपेक्षा है क्योंकि अफगानिस्तान में आतंकवादी पश्चिमी बलों की वापसी के बीच काबुल में मौजूदा राजनीतिक ढांचे में स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वास को कमजोर करने में लगातार सफल रहे है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:12 PM
निडर मां ने बच्ची को अजगर के चंगुल से बचाया

न्यू साउथ वेल्स। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक बच्ची कल तड़के उस समय बाल-बाल बची जब उसे सोते समय अजगर ने दबोच लिया लेकिन उसकी मां ने अद्भुत साहस का परिचय देते हुए समय रहते अपने बच्ची को बचा लिया। फ्रांस की संवाद समिति के अनुसार टेस गुथ्री रात में लिसमोर स्थित अपने घर में सो रही थी। वह जब तड़के तीन बजे उठी तो देखा कि एक छह फुट लंबा अजगर उसकी दो वर्षीय बच्ची से सटा हुआ था। समिति के अनुसार टेस शुरुआत में घबरा गई लेकिन फिर उसने हिम्मत जुटाई और अजगर को उसके सिर के नीचे से पकड़ लिया। इसके बाद अजगर बच्ची की बाजू से लिपट गया और उसे दबोचने लगा लेकिन मां ने अजगर को सिर से पकड़कर अपनी बच्ची से अलग करके फेंक दिया। इस हमले में बच्ची को मामूली चोटें आई हैं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:13 PM
अवैध रूप से कटे फलदार वृक्षों का वैदिक रीति से अंतिम संस्कार

भागलपुर । बेटी के जन्म लेने पर गांव में एक पेड़ लगाने की परम्परा वाले बिहार राज्य के एक मात्र भागलपुर जिले में फलदार वृक्षों की अवैध कटाई पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज लोगों ने विरोध जताने के लिए अपने मृत प्रियजनों की तरह ही इन पेड़ों का वैदिक रीति से अंतिम संस्कार किया है। भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के अकबरपुर और इससे सटे तीन-चार अन्य गांवों के ग्रामीणों ने कल रात अलग-अलग अर्थी निकालकर आठ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर गंगा तट स्थित शमशान घाट पहुंचे और फलदार कटे वृक्षों का दाह संस्कार किया। इस दौरान फलदार पेड़ों का नुकसान उठाने वाले कुछ ग्रामीण भावुक हो गए। गौरतलब है कि भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव और इसके सटे तीन-चार गांवों में पिछले एक माह के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के बागीचों से करीब दो हजार फलदार पेड़ों को काट दिया था। इस घटना से परेशान ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित सूचना थाना समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी थी। लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था। अकबरपुर गांव के किसान नवरंजन सिन्हा ने कहा कि इसका उद्देश्य आम लोगों के बीच पर्यावरण के प्रति चेतना जगाना है। उन्होंने कहा कि इससे असामाजिक तत्वों की सोच में भी बदलाव होने की आशा है। वहीं दूसरी ओर कहलगांव के एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद् नीरज कुमार गुप्ता ने असामाजिक तत्वों के इस कृत्य की तीव्र भर्त्सना की है और पर्यावरण पर विशेष ध्यान दे रही राज्य सरकार से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि देश में भागलपुर एक मात्र ऐसा जिला है जहां धरहरा गांव में बेटियों के जन्म लेने पर गांव के लोग एक पेड़ लगाते हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां आकर इसके लिए लोगों की प्रशंसा भी की है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:14 PM
एलिजाबेथ के बर्तन धोने वाले का वेतन 14 हजार 200 पाउंड सालाना

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो उनके बर्तन धो सके। बर्तन धोने वाले व्यक्ति को यह शाही परिवार परिवार 14 हजार 200 पाउंड का वार्षिक मेहनताना देगा। ब्रिटेन के इस राजसी परिवार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत सूचना दी गई है। बर्तन धोने वाले व्यक्ति को जनरल कैटरिंग असिस्टेंट का पद दिया जाएगा और उसे हर सप्ताह 40 घंटे की दर से सालाना 14 हजार 200 पाउंड का वेतन दिया जाएगा। उसे वक्त का पाबंद,भरोसेमंद और काम का अनुभवी होना चाहिए। उसे लंदन के राजमहल बकिंघम पैलेस के अलावा शाही खानदान के साथ विंडसर, सैंड्रिंघम, बालमोरल और होलीरूडहाऊस के दौरों पर भी जाना होगा। उसे लंदन से कम से कम तीन महीने दूर होने की शर्त पर ही नौकरी दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:24 PM
ओबामा पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर हेगल को रक्षा मंत्री नामांकित कर सकते हैं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22475&stc=1&d=1357586636

वाशिंगटन। भारत अमेरिका असैन्य परमाणु करार को अमेरिकी विदेश नीति की अत्यंत सोच-विचार कर तैयार की गई नई पहलों में से एक करार देने वाले पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगल को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले रक्षा मंत्री के तौर पर नामांकित कर सकते हैं। व्हाइट हाउस से इस बारे में हालांकि आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन मीडिया की खबरों की मानें तो इस सम्बंध में आज घोषणा की जा सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि ओबामा सीआईए के अगले निदेशक के नाम की भी घोषणा कर सकते हैं। अगर अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिल जाती है तो हेगल अमेरिका के अगले रक्षा मंत्री के तौर पर लियोन पेनेटा की जगह लेंगे। नए रक्षा मंत्री को बजट में कटौती के साथ-साथ अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने और एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की अहम भूमिका सुनिश्चित करने जैसी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में 66 वर्षीय हेगल राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं और दक्षिण एशिया की जमीनी हकीकत को अच्छी तरह समझते हैं। वर्ष 1997 से 2009 तक नेब्रास्का से दो बार सीनेटर रह चुके हेगल सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सदस्य थे, दक्षिण एशिया के उन्होंने कई दौरे किए और ऐतिहासिक भारत अमेरिका असैन्य परमाणु करार के पक्ष में उन्होंने मतदान भी किया था। हेगल अप्रेल 2006 में भारत आए थे। तब नई दिल्ली में उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि मुझे लगता है कि शायद बीते 25 साल में विदेश नीति की यह सर्वाधिक सोच समझ कर की गई पहलों में से एक है।’ पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर मानते हैं कि भारत या पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते एक दूसरे की कीमत पर नहीं हैं। फरवरी 2008 में वह फिर भारत आए। इस बार उनके साथ दो अन्य सीनेटर सहयोगी जो बाइडेन और जॉन केरी थे। बाइडेन अब अमेरिका के उप राष्ट्रपति हैं। केरी विदेश मंत्री के तौर पर ओबामा के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:24 PM
नेपाली सेना के कर्नल की गिरफ्तारी का स्वागत किया मानवाधिकार संगठनों ने

काठमांडो। नेपाल में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने नेपाली सेना के एक कर्नल की ब्रिटेन में गिरफ्तारी का स्वागत किया है। कर्नल पर संघर्ष काल के दौरान उत्पीड़न का आरोप है, हालांकि माओवादी उनका पक्ष ले रहे हैं। अमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्पीड़न के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने के लिए यह ब्रिटेन की तैयारी का संकेत है। नेपाल की न्यायिक प्रणाली से असफल हुए पीड़ितों के लिए यह एक अहम कदम है। ब्रिटेन पुलिस ने तीन जनवरी को 46 वर्षीय कर्नल को 2005 में हिरासत में रखे गए लोगों के उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया था। संस्था के एशिया प्रशांत मामलों के उपनिदेशक पॉली ट्रस्कॉट ने बताया कि जवाबदेही के लिए यह गिरफ्तारी एक अच्छा संकेत सिद्ध हो सकती है। हालांकि इससे उत्पीड़न का शिकार बने हजारों लोगों को न्याय देने में नेपाली सरकारी की असफलता भी जाहिर होती है। नेपाल की संस्था एडवोकेसी फोरम नेपाल की शिकायत के आधार पर लामा नाम के इस अधिकारी को पूर्वी ससेक्स से गिरफ्तार किया गया। संस्था का कहना था कि माओवादी हिंसा के दौरान सैन्य हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के लिए सेना का यह अधिकारी ही जिम्मेदार था।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:26 PM
भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में मॉरीशस के राष्ट्रपति ने की पूजा अर्चना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22476&stc=1&d=1357586786

तिरुपति। मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वर प्रयाग और उनकी पत्नी अनीता ने समीपवर्ती तिरुमला में पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की। जब प्रयाग मंदिर पहुंचे तो वहां के प्रबंधन ने उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि पूजा अर्चना करने के बाद प्रयाग को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष के बापीराजू ने सिल्क का एक वस्त्र, प्रसाद और पवित्र जल दिया। इस मंदिर का प्रबंधन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ही करता है। सूत्रों के अनुसार, प्रयाग और उनकी पत्नी करीब आधा घंटा मंदिर में रहे। प्रयाग तीन जनवरी को एक सप्ताह के दौरे पर भारत आए हैं। बीती रात वह बिहार से विमान द्वारा यहां पहुंचे। बिहार में वह वाजिदपुर गांव गए थे, जहां करीब 15 दशक पहले उनके पूर्वज रहते थे। पूजा अर्चना करने के बाद 66 वर्षीय प्रयाग ने संवाददाताओं से कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और भविष्य में भी रहेंगे। प्रयाग की यात्रा को देखते हुए तिरुपति में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:27 PM
90 साल के बुजुर्ग की 15 साल की लड़की से शादी पर उठा विवाद

दुबई। सउदी अरब के 90 साल के एक शख्स द्वारा भारी भरकम मेहर देकर 15 साल की लड़की से कथित तौर पर उसकी मर्जी के बिना शादी करने पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने व्यापक आलोचना की है। अल-अरबिया की खबर के अनुसार डरी सहमी लड़की ने वृद्ध पति को दो दिन तक अपने कमरे में नहीं आने दिया और उसके बाद अपने माता-पिता के घर चली गई। लेकिन बुजुर्ग का कहना है कि उनकी शादी ‘वैध और सही’ है और उसने लड़की से शादी करने के लिए 17,500 डॉलर का मेहर अदा किया है। लड़की का पिता यमनी और मां सउदी है। बुजुर्ग पति ने धमकी दी है कि अगर लड़की उसके पास वापस नहीं आई या उसे मेहर का धन नहीं लौटाया गया तो वह लड़की के माता-पिता पर मुकदमा दर्ज कराएगा। इस शादी की लोगों ने काफी आलोचना की है और ट्विटर के माध्यम से लोगों ने लड़की को बुजुर्ग पुरुष को सौंपने को लेकर उसके माता-पिता की निंदा की है। सउदी राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की सदस्य सुहैला जीन अल-आबेदीन ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि बच्ची को इस त्रासदी से बचाने के लिए यथासंभव जल्दी हस्तक्षेप करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम में शादी आपसी सहमति पर होनी चाहिए और लड़की द्वारा खुद को कमरे में बंद रखने की घटना से ऐसा नहीं लगता। अल-आबेदीन ने कहा कि दादा की उम्र के शख्स से शादी किए जाने पर लड़की के माता-पिता को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:28 PM
मारे गए उग्रवादियों में पाक तालिबान प्रमुख का चचेरा भाई भी

इस्लामाबाद। दक्षिण वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए उग्रवादियों में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद का एक चचेरा भाई भी शामिल था। मीडिया की खबरों में सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि दक्षिण वजीरिस्तान में बाबर के पहाड़ी इलाकों में ड्रोन विमानों ने तीन परिसरों को निशाना बनाया था जिसमें वली मोहम्मद उर्फ तूफान भी मारा गया था। तूफान (26) हकीमुल्ला महसूद और आत्मघाती हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार शाखा के प्रमुख कारी हुसैन का चचेरा भाई था। कारी हुसैन की भी एक ड्रोन हमले में मौत हो गई थी। प्रमुख समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार तूफान को हाल ही में तालिबान के फिदाईन दस्ते का मुखिया बनाया गया था। अमेरिकी ड्रोन विमानों ने कम से कम 10 मिसाइलें दागीं जिससे तीनों परिसर ध्वस्त हो गए। मीडिया की खबरों के अनुसार इस हमले में 10 से 17 उग्रवादी मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर महसूद जनजाति के थे।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:28 PM
भारत के नागरिक ने कतर में लकी-ड्रॉ में 10 लाख डॉलर जीते

दुबई। कतर की राजधानी दोहा में भारत के एक नागरिक ने लकी-ड्रॉ में 10 लाख डॉलर की राशि जीत ली। सतीश बाबू नाम के इस 50 वर्षीय व्यक्ति को दोहा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘कतर शुल्क मुक्त’ खुदरा क्षेत्र में आयोजित एक लकी-ड्रॉ में यह राशि मिली है। दो बच्चों के पिता सतीश 15 साल से दोहा में रह रहे हैं। ‘कतर शुल्क मुक्त’ कतर एयरवेज का एक सहयोगी है। सतीश कतर एमीरी वायुसेना में विमान तकनीशियन हैं और उन्होंने अपे्रल में तिरु वनंतपुरम के लिए दोहा हवाई अड्डे पर विमान में जाने से पहले यह टिकट खरीदा था। सतीश ने कहा कि पिछले चार साल से वार्षिक छुटिट्यों के लिए भारत में अपने घर जाते वक्त 10 लाख डॉलर जीतने के लिए टिकट खरीदना मेरी आदत बन चुकी है। आखिरकार जीत मिलने से मैं बहुत खुश हूं और खुद को भाग्यशाली व्यक्ति कह सकता हूं। इस जीत से मैं अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपने परिवार के भविष्य की योजना बना सकता हूं और बच्चों की शिक्षा में धन खर्च कर सकता हूं। यह लकी-ड्रॉ मई 2006 में शुरू हुआ और इसके तहत हर बार पांच हजार टिकटें बेचने के बाद विजेता का नाम निकाला जाता है। कतर एयरवेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अकबर अल बकेर ने कहा कि मैं इस ड्रॉ में जीतने के लिए बाबू को व्यक्तिगत तौर पर बधाई देता हूं।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:29 PM
भारत को कथित संवेदनशील क्षेत्रों को पूरी तरह से खोलना चाहिए

वाशिंगटन । भारत को वित्त, रक्षा, परमाणु ऊर्जा और एफडीआई जैसे कथित संवेदनशील क्षेत्र को भी पूरी तरह से खोलना चाहिए। कार्नेज एंडोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस ने यह बात कही। संस्थान ने इस बात पर भी जोर दिया कि एशिया में शक्ति संतुलन को ‘अनुकूल’ रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भारत और अमेरिका एक-दूसरे का साथ दें। भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझीदारी दोनों देशों के लिए बहुत मायने रखती है। संस्थान ने एक विस्तृत रिपोर्ट में मनमोहन सिंह सरकार और ओबामा प्रशासन के लिए कई सिफारिशें की हैं जिनमें सहयोग के लिए क्षेत्र का विस्तार करना, आर्थिक सुधारों का दूसरा दौर शुरू करना, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहन देना, रक्षा सहयोग बढ़ाना और ईरान को अपना परमाणु हथियार का कार्यक्रम छोड़ने हेतु बाध्य करने को अपने प्रभाव का उपयोग करना शामिल है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:40 PM
मुकदमों की तेजी से हो सुनवाई : कबीर

नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने सभी उच्च न्यायालयों से कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से सम्बंधित मुकदमों की तेजी से सुनवाई के लिए त्वरित अदालतें गठित की जाएं। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि दिल्ली में 23 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और नृशंस तरीके से उसकी हत्या ने राष्ट्र की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को इस सम्बंध में एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि हो सकता है कि महिलाओं के खिलाफ मुकदमों की सुनवाई में हो रहे विलंब के कारण भी ऐसी वारदातें बढ़ रही हों। प्रधान न्यायाधीश का मानना है कि ऐसे मुकदमों की तेजी से सुनवाई का वक्त आ गया है। न्यायमूर्ति कबीर ने इस पत्र में कहा है कि उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकारों से संपर्क करना चाहिए, लेकिन इस दौरान उन्हें सिर्फ महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से सम्बंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए त्वरित अदालतें बना देनी चाहिए। प्रधान न्यायाधीश ने पत्र में लिखा है कि मैं महसूस करता हूं कि सिर्फ महिलाओं के प्रति अपराधों के मुकदमों की सुनवाई के लिए त्वरित अदालतें गठित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। इस सम्बंध में आप सत्र न्यायाधीश और मजिस्ट्रेट स्तर के लिए आवश्यक पदों की संख्या का निर्धारण करते हुए इससे सम्बंधित राज्य सरकार या केन्द्र शासित राज्य के समक्ष न्यायिक अधिकारियों के लिए ही नहीं बल्कि सहायक कर्मचारियों और बुनियादी ढांचे में वृद्धि का मसला तत्परता से उठा सकते हैं। दिल्ली के सामूहिक दुष्कर्म कांड का जिक्र करते हुए न्यायमूर्ति कबीर ने कहा कि इस हादसे ने ऐसा अमिट निशान छोड़ा है कि अब समय आ गया है कि ऐसे मामलों की तेजी से सुनवाई की जाए।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:41 PM
दिल्ली मामले की बंद कमरे में सुनवाई करेगी अदालत
मीडिया की रिर्पोटिंग पर रोक

नई दिल्ली। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के पांच आरोपियों की सोमवार को अदालत में पेशी के बाद अदालत ने आदेश दिया कि इस मुकदमे की सुनवाई बंद कमरे में होगी। दिल्ली पुलिस की मांग पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल ने इस मुकदमे की कार्यवाही की मीडिया में रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगा दी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले को लेकर पैदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच और सुनवाई सहित सारी कार्यवाही अदालत के बंद कमरे में होगी। न्यायाधीश ने कहा कि इस अदालत की अनुमति के बगैर इस मामले से जुड़ी किसी सामग्री को छापना वैध नहीं होगा। इस आदेश को चुनौती देते हुए कुछ वकीलों ने जिला न्यायाधीश आर. के. गाबा के सामने याचिका दायर करके मीडिया पर लगी रोक हटाने की मांग की। गौबा ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके इस मामले की सुनवाई के लिए नौ जनवरी की तारीख तय की। लोक अभियोजक राजीव मोहन ने बंद कमरे में सुनवाई करने की याचिका दायर की थी। इससे दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी करके कहा था कि इस मामले की सुनवाई की रिपोर्टिंग नहीं की जा सकती, क्योंकि अदालत धारा 302, 376 दो (जी) और भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रावधानों के तहत दाखिल आरोप पत्र पर पहले ही संज्ञान ले चुकी है। इससे पूर्व अदालत में भारी भीड़ की वजह से पुलिस ने आरोपियों को पेश करने से इन्कार कर दिया था। पुलिस ने मामले से सम्बंध नहीं रखने वाले लोगों को अदालत परिसर से बाहर निकालने का आग्रह किया था। पुलिस के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि एक अभूतपूर्व स्थिति पैदा हो गई है।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:41 PM
झामुमो ने मुंडा सरकार से समर्थन वापस लिया

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आज यहां कहा कि उनकी पार्टी ने सर्वसम्मति से अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का निर्णय किया है और अपने 18 विधायकों के समर्थन वापसी का पत्र वह कल राज्यपाल से मिलकर उन्हें सौंप देंगे। लगातार आज दूसरे दिन झामुमो कार्यकारिणी और कोर समूह के बीच पूरे दिन चले मंथन के दौर के बाद देर शाम संवाददाताओं से पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन ने यह बात कही। सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। आज देर हो गयी है। इसलिए कल राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापसी का पत्र उन्हें पार्टी सौंप देगी। शिबू सोरेन इसके अलावा और कोई टिप्पणी करते इससे पूर्व ही उन्हें उनके पुत्र और उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया के सामने से उठा लिया और अपने साथ भीतरी कक्ष में लेते गए। इससे पूर्व झामुमो विधायक दल के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी ने कल भाजपा के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर अपनी बातें रखीं थीं, जिनमें उन्होंने भाजपा से राज्य में अपना नेतृत्व परिवर्तन करने का भी सुझाव दिया था, लेकिन उस पर कोई बात नहीं बनी। उन्होंने बताया कि भाजपा के सांसद निशिकांत दूबे लगातार झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते रहे हैं, जिसे लेकर पार्टी में जबर्दस्त असंतोष रहा है। इसके लिए उक्त सांसद से माफी मंगवाने की भी बात थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में झामुमो के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन का भी प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन बात न बनने पर दो दिनों की मैराथन बैठक के बाद झामुमो ने आज सर्वसम्मति से फैसला लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सरकार चलाने में भाजपा ने गठबंधन दलों के साथ कोई समन्वय नहीं स्थापित किया, जिसके परिणामस्वरुप यह स्थिति बनी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में पिछले 28 माह की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में झामुमो की सर्वथा उपेक्षा की गयी। इस बीच, पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार के लिए भाजपा ने भी आज शाम यहां भाजपा कार्यालय में कोर समूह की बैठक बुलाई।

Dark Saint Alaick
07-01-2013, 11:46 PM
नीतीश के सुशासन की खुली पोल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22479&stc=1&d=1357587968 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22480&stc=1&d=1357587968

पटना। बिहार की राजग नीत नीतीश सरकार के सुशासन के दावों की पोल उस समय खुल गई, जब दर-दर भटकने के बावजूद समस्या नहीं सुलझने से परेशान एक महिला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में ब्लेड से हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। चित्रों में देखें महिला से ब्लेड छीनने का प्रयास करते अधिकारी एवं विलाप करते महिला के परिजन।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:34 AM
फेसबुक पर जल्द फ्री वॉयस कॉल्स की सुविधा

लंदन। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स को जल्द ही मुफ्त वॉयस कॉल्स की सुविधा उपलब्ध कराएगी। फेसबुक अपने मैसेंजर ऐप्लीकेशन के लिए एक ऐसा नया फीचर लांच करने की तैयारी में है, जो यूजर्स को दोस्तों से मुफ्त वॉयस कॉल्स करने की सहूलियत देगा। यह फीचर अभी सिर्फ कनाडा में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और ताजा अपडेट के साथ यह फेसबुक यूजर्स को किसी भी दोस्त को मुफ्त इंटरनेट वॉयस कॉल्स करने की अनुमति देगा। इसे वीओआइपी कॉल्स के नाम से जाना जाता है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का कहना है कि यह दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क द्वारा मोबाइल में डिफाल्ट कॉलिंग मोबाइन फंक्शन पेश करना सोशल वर्ल्ड पर दोबारा वर्चस्व कायम करने की कोशिश है। कंपनी का यह नया फीचर उसी समय सामने आया है, जब फेसबुक मैसेंजर ने एक नया फीचर वर्ल्डवाइड लांच किया है, जो यूजर्स के दोस्तों को वॉयस ई-मेल-टाइप मैसेज भेजने और रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। हालांकि फेसबुक इस सुविधा के लिए यूजर्स से चार्ज नहीं लेगा, लेकिन वॉयस कॉल्स तकनीकी रूप से तब तक मुफ्त नहीं होगी, जब तक यह यूजर्स के मोबाइल प्लान में मौजूद डाटा का इस्तेमाल नहीं करेगा। कंपनी के पोक एप में यह वीडियो मैसेजिंग की तरह ही काम करता है। यूजर्स को एक रेड रिकॉर्ड बटन दबाना होगा और फिर अपना मैसेज बोलना होगा। इस तरह यह सामने लिखा हुआ दिख जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:46 AM
पिता ने किया दो नाबालिग बेटियों के साथ बलात्कार

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले की तहसील रामनगर के जगनगरा गांव में एक पिता द्वारा अपनी ही दो नाबालिग बेटियों का बलात्कार करने का ममाला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जगनगरा में रहने वाला राजकुमार कुशवाहा पेशे से मजदूर है और उसकी पत्नी की वर्ष 2007 में तपेदिक (टीबी) के कारण मौत हो गयी थी। पत्नी की मौत के बाद राजकुमार ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ बलात्कार करना शुरु कर दिया। दोनो बेटियां लोकलाज के डर से यह बात किसी को बता नहीं पायीं। सूत्रों के अनुसार अपने पिता की हरकतों से नाराज बेटियों ने यह बात अपनी सहेलियों को बतायी और सहेलियों ने स्कूल की शिक्षिका रुक्मणी श्रीवास्तव को इस बात की जानकारी दी। शिक्षिका ने राजकुमार के भाई को यह बात बतायी और उसके भाई की सूचना के बाद पुलिस ने दोनो लड़कियों के बयान लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:46 AM
नोएडा में कथित बलात्कार, हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा में 21 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के नाम नरेश और कैलाश हैं। तीसरा आरोपी उदयवीर अभी फरार है। युवती एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थी। बताया जाता है कि नरेश भी पहले उसी फैक्ट्री में काम करता था। नरेश ने पीड़ित से शादी का वायदा किया था। बाद में युवती को पता लगा कि नरेश पहले से ही विवाहित है। इसके बाद युवती ने नरेश से दूरी बना ली। नरेश ने पुलिस को बताया कि युवती उसे पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दे रही थी जिससे डर कर ही उसने युवती को जान से मारने की योजना बनायी। घटना वाले दिन नरेश युवती को सेक्टर 63 में एक निर्माणधीन फैक्ट्री में ले गया, जहां कैलाश और उदयवीर पहले से ही मौजूद थे। कैलाश और उदयवीर की भी युवती से दुश्मनी थी। पीड़ित ने पहले भी कैलाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी, साथ ही उदयवीर ने भी कुछ साल पहले उसके घर में प्रवेश कर उसके साथ छेड़छाड़ की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि युवती के साथ बलात्कार हुआ था। हालांकि घटनास्थल से ऐसा प्रतीत होता है कि अभियुक्तों ने युवती के साथ बलात्कार का प्रयास किया।’ कुमार ने बताया, ‘हम अभियुक्तों से पूछताछ कर रहे हैं जिससे और जानकारी मिल सके। उदयवीर को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।’ घटना के चलते चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था और थाना प्रभारी को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीड़ित के परिजन को 15 लाख रुपये और रोजगार देने की घोषणा की। शनिवार की सुबह सेक्टर 63 के पुश्ता इलाके में युवती का अर्द्धनग्न शव पड़ा मिला था जिस पर चोटों के निशान थे। कल उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने पहले शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था और बाद में युवती का शव भी बहुत देर से परिजनों को सौंपा गया। यह युवती अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी थी। घटना के दिन वह अपने परिवार के लिए अतिरिक्त आमदनी की खातिर देर तक काम करती रही थी।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:47 AM
नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

फरीदकोट। शहर में 15 साल की एक दलित लड़की को अगवा करने और उसके साथ बलात्कार के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि आरोपी जगमीत सिंह को कथित तौर पर जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे रविवार को छुट्टी दे दी गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अब वह पुलिस की हिरासत में है। सूत्रों ने बताया कि पिछले गुरूवार को तीन लोगों ने मत्ता गांव से 15 वर्षीय एक नाबालिग को अगवा कर लिया। एक आरोपी ने जिले के जैतो इलाके में उससे बलात्कार किया। लड़की दसवीं कक्षा में पढती है। बाद में, पीड़ित की शिकायत पर तीनों जगमीत, जगसीर सिंह और सुखचैन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी जगमीत सिंह ने कथित तौर पर जहर खा लिया था और उसे गंभीर हालत में गुरू गोविंद सिंह मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इस वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। पुलिस ने जगसीर को पांच जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरा आरोपी सुखचैन फरार है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:48 AM
आदिवासी आश्रम की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का मामला उजागर

कांकेर। देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में एक युवती के साथ सामुहिक बलात्कार मामले को लेकर राष्ट्र में चल रही उथल पुथल के बीच छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के आदिवासी बालिका आश्रम की आदिवासी बालकाओं के साथ दुश्कर्म का मामला उजागर होते ही पुलिस ने आरोपी शिक्षाकर्मी और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कांकेर जिले के नहरपुर विकासंखंड के आदिवासी बालिका आश्रम की 8 से 13 वर्ष की आयु की 33 बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कल आश्रम की चौकीदार दीनानाथ नागेश और शिक्षाकर्मी मन्नूराम गोटी के खिलाफ कल रिपोर्ट दर्ज करने के साथ दोनो को गिरफ्तार कर लिया।राज्य शासन ने आरोपी शिक्षाकर्मी को बर्खाश्त और चौकीदार तथा आश्रम अधीक्षिका का निलंबित कर दिया गया। पुलिस के साथ आश्रम की बालिकाओ के साथ दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच में हो गई है। आरोपी शिक्षाकर्मी तथा चौकीदार पिछले दो वर्षो से आश्रम में पदस्थ है और पदस्थापना के समय से ही इन बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने की घटना अंजाम देना दोनों आरोपियो ने शुरू कर दिया था। सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि इस मामले की शिकायत आश्रम की छात्राओं द्वारा लगातार की जा रही थी, लेकिन कार्यवाही नही होने पर इन बालिकाओं ने मामले की जानकारी कल मीडियाकर्मियों को दी। मीडियाकर्मियों ने इस मामले की परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद पिछले दिनों कलेक्टर अलरमेल मंगई डी से इसकी पुष्टि करने को कहा। मंगई डी के अनुरोध पर पहले मीडियाकर्मियों ने तब प्रकाशित नही किया। इसी दौरान कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की। मामले की जांच दल द्वारा करने और इस मामले की पुष्टि होने पुलिस ने कल दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पकड़ लिया।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:49 AM
छात्रावास में सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर भारी आक्रोश

रायपुर। छत्तीसगढ के कांकेर में शासकीय आदिवासी बालिका छात्रावास में बालिकाओं के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का एक मामला सामने आने के बाद राज्यभर में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने हालांकि इस मामले के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पुलिस मुख्यालय में पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी नीतू कमल को सौंप दी गई है, फिर भी नाबालिगो के साथ इस शर्मनाक वारदात ने लोगो को हिला कर रख दिया है। घटना के विरोध में आमजन एवं राजनीतिक दलों के साथ ही आदिवासी समाज भी सामने आ गया है। प्रदेश कांग्रेस ने घटना को राज्य के लिए शर्मनाक करार देते हुए पूर्व मंत्री गंगा पोटाई की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय दल को मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट देने को कहा है तो कांकेर जिला कांग्रेस ने घटना के विरोध में कल कांकेर बन्द आहूत किया है। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने लोगो को इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।क्षेत्रीय भाजपा सांसद सोहन पोटाई ने कहा कि लम्बे समय से चल रहे इस घृणित कृत्य की जानकारी ब्लाक शिक्षा अधिकारी, गांववालों एवं अन्य को जरूर रही होगी, इसके बावजूद उनके द्वारा इसे दबाया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में जो भी लोग इसे दबाने में शामिल रहे हो उनके खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जानी चाहिये।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:50 AM
महिला हेल्पलाइन में शिकायत के बाद हुआ बलात्कार का मामला दर्ज

सिवनी। मध्य प्रदेश में पहले जबरदस्ती फिर शादी का प्रलोभन देकर किया विवाहिता से बलात्कार करने वाले युवक के विरुद्ध पीड़िता ने महिला हेल्पलाईन के माध्यम से मामला दर्ज कराया। शनि मंदिर छिंदवाड़ा रोड़ निवासी पीड़ित महिला ने महिला हेल्पलाइन के नंबर 1090 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने पीड़िता महिला की शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया। कोतवाली टीआई हरिओम शर्मा ने बताया कि पीड़िता विवाहिता महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति के मित्र देवेन्द्र दर्शनिया ने चार माह पूर्व घर में अकेला देख उसके साथ बलात्कार किया और फिर शादी करने का प्रलोभन देकर मर्जी के बिना लगातार उससे दुष्कर्म करता रहा और फिर शादी करने से मुकर गया। बाद में महिला ने हेल्पलाइन में फोन कर देवेन्द्र के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करायी।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:50 AM
आई लीग में शाहरूख के हिस्सेदारी खरीदने पर पुनर्विचार करेगा डेम्पो

पणजी। बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान का गोवा की डेम्पो फुटबाल टीम में हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव खटाई में पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि शाहरूख उतने मैचों में मौजूद नहीं रह पा रहे हैं तो नियमों के तहत जरूरी है। डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब के मालिक श्रीनिवास डेम्पो ने बताया कि यह करार होना मुश्किल है क्योंकि शाहरूख के पास मैच देखने आने का समय नहीं है जो कि जरूरी है। क्लब ने आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मालिक शाहरूख से क्लब में हिस्सा खरीदने का अनुरोध किया था। डेम्पो ने कहा, ‘प्रस्ताव अभी प्रक्रिया में है और इसे आधिकारिक रूप से रद्द नहीं किया गया है।’ समझौते के मसौदे में उल्लिखित एक प्रावधान के तहत शाहरूख को हर साल आठ से दस मैचों में मौजूद रहना होगा। डेम्पो ने कहा, ‘शाहरूख ने कहा है कि उनके लिये यह मुश्किल होगा। अभी हमने उन्हें जवाब नहीं दिया है।’

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:51 AM
बिग बैश लीग में झगड़े के बाद वार्न पर प्रतिबंध और जुर्माना

मेलबर्न। बिग बैश टी20 क्रिकेट लीग के मैच के दौरान गाली गलौच और झगड़े के लिये आस्ट्रेलियाई स्टार शेन वार्न पर एक मैच का प्रतिबंध और 4500 आस्ट्रेलियाई डालर जुर्माना लगा दिया गया है । बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान वार्न इस बात पर नाराज हो गए कि सैमुअल्स ने डेविड हसी को उस समय धक्का दिया जब वह दूसरा रन दौड रहे थे । जब सैमुअल्स बल्लेबाजी के लिये आये तो वार्न ने उन्हें गाली दी । अगले ओवर में वार्न ने सैमुअल्स की छाती पर गेंद दे मारी जबकि सैमुअल्स ने वार्न की तरफ बल्ला फेंक दिया । बाद में अंपायरों ने दोनों को अलग किया । टीवी कवरेज में टिप्पणी के लिये मैदान पर माइक पहनकर खेल रहे वार्न ने कहा, ‘ जब कोई आप पर बल्ला फेंक दे तो आप क्या करोगे ।’ बाद में लसिथ मलिंगा की गेंद आंख पर लगने के कारण सैमुअल्स रिटायर्ड हर्ट हो गए । उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता का दोषी पाया । वार्न को चार में से तीन अपराधों का दोषी पाया गया । उन्हें अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने, अश्लील भाषा के इस्तेमाल और जानबूझकर हाथापाई के लिये सजा दी गई । सैमुअल्स पर जान बूझकर हाथापाई और बदसलूकी का आरोप लगाया गया ।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 10:51 AM
मैं कुछ ज्यादा ही बोल गया, वार्न ने स्वीकार किया

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने स्वीकार किया कि बिग बैश टी20 क्रिकेट लीग में मर्लोन सैमुअल्स के साथ झगड़े में उन्होंने सीमा पार कर दी थी । मेलबर्न स्टार्स के कप्तान वार्न ने ट्विटर पर कहा, ‘मैने एक मैच के प्रतिबंध की सजा स्वीकार करने का फैसला किया है । उम्मीद है कि मेरी टीम कल जीतेगी और हम सेमीफाइनल खेलेंगे।’ वार्न ने कहा, ‘सभी को सहयोग के लिये धन्यवाद । खेल काफी जज्बाती और कई बार जुनूनी होता है । मैने कुछ ज्यादा ही बोल दिया था।’ इससे पहले ट्वीट में वार्न ने कहा था कि उन्हें कड़ी सजा सुनाई गई है । उन्होंने कहा था, ‘मैं बतौर कप्तान और खिलाड़ी कल रात मेरी कुछ हरकतों पर दुखी हूं, लेकिन मुझे मिली कड़ी सजा का भी मुझे दुख है।’

dipu
08-01-2013, 11:10 AM
Indian born Sara Ege aged 33 was sentenced to life in prison today by a Uk judge.

Sara beat her son to death for refusing to memorise passages of the Koran.

She then set fire to his body to burn the evidence.

The sentencing judge told the court, "Sara Ege treated her son like a dog"

He has requested she serve a minimum of 17 years in prison before being considered for parole.

dipu
08-01-2013, 11:13 AM
A woman jumped out of a carriage of a moving express train in Bihar on Thurday.

The woman went to the toilet and was molested by a man on her way out of the toilet.

She jumped from the train to escape him and is in hospital with severe injuries.

The molester is described as an army jawan.

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:20 AM
बलात्कार की सजा 30 साल कैद हो
14 साल का आरोपी भी बालिग माना जाए

बलिया। दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की शिकार हुई लड़की के पिता ने किसी भी अभियुक्त को सरकारी गवाह बनाये जाने का विरोध करते हुए कहा है कि बलात्कार के आरोप में पकडे जाने वाले 14 साल के लडकों को भी वयस्क माना जाना चाहिये और बलात्कार की सजा को सात साल की कैद से बढाकर 30 साल कर दिया जाना चाहिये। लडकी के पिता ने यहां कहा कि बलात्कार के मामलों में 14 साल के आरोपी को भी वयस्क माना जाना चाहिये, क्योंकि दुराचार के ज्यादातर मामलों में 14 वर्ष के लड़के भी शामिल पाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बलात्कार किसी लड़की की नैतिक रूप से हत्या करने जैसा अपराध है लिहाजा इसकी सजा को सात साल से बढाकर 30 वर्ष किया जाना चाहिये। उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई दरिंदगी के दो आरोपियों को सरकारी गवाह बनाने की बात पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभियुक्त फांसी की सजा से बचने के लिये यह हथकंडा अपना रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि उनकी बेटी के गुनहगार खुद को मौत की सजा से बचाने के लिये सरकारी गवाह बनने की पेशकश कर रहे हैं। साथ ही वे जनता की सहानुभूति हासिल करने के वास्ते कह रहे हैं कि वे आत्महत्या कर लेंगे। लडकी के दादा और चाचा का कहना है कि मामले के अभियुक्तों को किसी भी हालत में सरकारी गवाह नहीं बनाया जाना चाहिये, क्योंकि उन्होंने इतना बर्बर कांड अंजाम दिया है कि उन्हें किसी भी तरह की राहत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि इस मामले में इतने गवाह हैं कि किसी अभियुक्त को साक्षी बनाने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली बलात्कार कांड के दो अभियुक्तों ने सरकारी गवाह बनने की पेशकश की है। लडकी के परिजन ने विदेश के अखबारों में पीड़ित लड़की और पिता का गलत नाम छापे जाने का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें नाम उजागर होने पर आपत्ति नहीं है लेकिन जरूरी यह है कि दुनिया सही नाम जाने। ब्रिटेन के दो अखबारों ने कल लडकी और उसके पिता का गलत नाम प्रकाशित किया है। लडकी के पिता ने इस संदर्भ में कहा कि नाम सार्वजनिक किये जाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि दुनिया सही नाम जाने।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:21 AM
बीड में नवजात शिशु फेंकने का मामला
शिशु हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

बीड। महाराष्ट्र के बीड में नवजात बालिका शिशु को कथित रूप से नाले में फेंकने वाली महिला के खिलाफ उस बच्ची की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच आरोपी महिला और उसके पुरूष मित्र को इस मामले के संदर्भ में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस महिला को महाराष्ट्र के बीड जिले के सरदगांव में अपनी नवजात बच्ची को फेंकने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। नवजात बच्ची का शव सरदगांव के एक नाले में तीन जनवरी की शाम को मिला था। पुलिस ने कहा कि महिला ने सरदगांव में एक बच्ची को जन्म दिया था। हालांकि उस महिला ने दावा किया कि उसकी बच्ची पैदा ही मृत हुई थी। इस महिला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया। महिला को पहले हिरासत में लिया गया था लेकिन इसके बाद उसे इस अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची के शव के परीक्षण में पाया गया कि वह जिंदा पैदा हुई थी और उसकी मौत सिर व पेट में कई चोटों की वजह से हुई। पुलिस ने इस महिला के खिलाफ कल धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि इस महिला ने कथित रूप से इस बच्ची को एक पुल से नाले में फेंक दिया था क्योंकि इसका जन्म बिना शादी के हुआ था। पुलिस ने कहा कि इस महिला के साथ ही उसके पुरूष मित्र एकनाथ राखामजी फाड को भी गिरफ्तार करके उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। उस पर आरोप है कि उसने महिला को शादी का वादा करके उसके साथ बलात्कार किया।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:23 AM
स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

बडवानी। मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के सिलावद में रविवार की रात एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पीडिता छात्रा की शिकायत पर उसके पास में रहने वाले शिक्षक सूरज सिंह डाबर को कल सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा की शिकायत के मुताबिक वह कल रात अपने मकान से शौच हेतु बाहर गयी थी। इसी दौरान पडोस में रहने वाला शिक्षक सूरज सिंह डाबर उसके मकान में घुस कर छिप गया। शौच से लौटने पर छात्रा ने उसे अपने कमरे में देख कर आपत्ति जताई, लेकिन शिक्षक ने डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। डर के मारे छात्रा अपने कमरे से नहीं निकली और उसने सुबह ग्राम गोठानिया में अपने माता-पिता को घटना के बारे में सूचित किया। परिजनों के साथ आकर पीडिता छात्रा ने पुलिस में सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडिता छात्रा ग्राम गोठानिया से सिलावद आकर एक किराये के मकान में रहती थी और शासकीय कन्या विद्यालय सिलावद की कक्षा 9 में अध्ययनरत थी। उधर घटना की सूचना मिलने पर आदिवासी विकास विभाग बडवानी के सहायक आयुक्त गणेश भाबर ने ग्राम तांगडा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत संविदा वर्ग 3 के शिक्षक सूरज सिंह डाबर की सेवाएं समाप्त कर दी है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:24 AM
बच्चियों से दुष्कर्म मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, जांच अधिकारी नियुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में आदिवासी छात्राओं के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी शिक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए महिला आईपीएस अधिकारी को नियुक्त किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने बताया कि जिले के नहरपुर थाना क्षेत्र में आदिवासी बालिका प्री-मैट्रिक छात्रावास की बच्चियों का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने छात्रावास के दूसरे आरोपी शिक्षाकर्मी मन्नूराम गोटा को गिरफ्तार कर लिया है। भगत ने बताया कि इस मामले के बाद गोटा फरार हो गया था तथा वह कुरूभाट के जंगल में जाकर छिप गया था। पुलिस ने कल रात उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गोटा से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में लगभग 40 छात्राएं रहती हैं और अभी तक नौ छात्राओं के साथ अनाचार करने की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य की भी चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है। वहीं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने पुलिस मुख्यालय से एक वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी नीतू कमल को पूरे मामले की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें घटना स्थल के लिए भेजा है। नीतू कमल जांच के लिए रवाना हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर अलरमेल मंगई डी ने संबंधित शिक्षाकर्मी, आश्रम अधीक्षक बबीता मरकाम और चौकीदार को बर्खास्त कर दिया है। भगत ने बताया कि कलेक्टर ने इस मामले की सूचना मिलते ही महिला अधिकारियों की जांच टीम बनाकर घटनास्थल पर भेजा था। जांच टीम ने सूचना सही पाए जाने पर तत्काल संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी। कलेक्टर ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पास अगर इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो निकटवर्ती पुलिस थाने को अथवा जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल सूचित करें, जिससे ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई की जा सके। जिला प्रशासन ने सभी पुलिस थानों से भी कहा है कि ऐसे मामलों की जानकारी मिलते ही दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने कहा है इस घटना में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के साथ-साथ जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांगे्रस ने इस मामले की निंदा करते हुए राज्य शासन पर राज्य में बच्चियों को सुरक्षा नहीं दे सकने का आरोप लगाया है तथा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गंगा पोटाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल बनाया है। कांग्रेस की महिला नेत्री की यह टीम घटनास्थल पर जाकर बच्चियों और उनके परिजनों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंपेगी। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में रविवार को प्राथमिक कक्षा की आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण करने का मामला सामने आया था। इस घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस ने छात्रावास के चौकीदार दीनाराम को गिरफ्तार कर लिया था तथा रात में आरोपी शिक्षाकर्मी को गिरफ्तार किया गया। छत्तीसगढ के आदिवासी क्षेत्रों में बच्चियों की शिक्षा के लिए छात्रावासों की व्यवस्था की गई है। इन छात्रावासों में बच्चियों की शिक्षा और आवास की पूरी सुविधाएं सरकार मुहैया कराती है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:25 AM
गोवा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के कदम उठाए

पणजी। गोवा पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने, संवेदनशील इलाकों की पहचान और विभिन्न पुलिस थानों में महिला पुलिसकर्मियों को फिर से तैनात करने जैसे कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक (अपराध) ओ पी मिश्र ने आज संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय पुलिस नियंत्रण कक्ष में आज से हेल्पलाइन नंबर 1091 शुरू हो चुका है, जिसपर महिलाओं से संबंधित मामले सुने जाएंगे और संकट में फंसी महिलाओं की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय पुलिस नियंत्रण कक्ष में आए फोन को तुरंत जरूरी कार्रवाई के लिए पास के पुलिस नियंत्रण वैन और संबंधित पुलिस थानों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।’ मिश्र ने बताया कि पुलिस ने सभी पुलिस थानों के अंतर्गत संवेदनशील इलाकों की पहचान शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि विभाग यह भी सुनिश्चित करेगा कि सभी पुलिस थानों में दो-तीन महिला कांस्टेबल और एक महिला हेड कांस्टेबल तैनात हों। मिश्र ने कहा कि पुलिस थाना प्रभारियों को रोजाना शाम साढे चार से साढे पांच बजे तक लोगों की शिकायतें सुनने को कहा गया है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:25 AM
केरल के कोच्चि में शुरू हुआ प्रवासी भारतीय दिवस

कोच्चि। कोच्चि में कल से शुरू हुए 11वें प्रवासी दिवस के दौरान खाड़ी देशों में मौजूद केरल के लोगों की समस्याओं पर चर्चा के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। प्रवासी दिवस के उद्घाटन भाषण में प्रवासी भारतीय मामलों के केंद्रीय मंत्री वयालार रवि ने कहा कि केंद्र एवं केरल की सरकारों को खाड़ी में ‘कड़ी मेहनत’ करने वाले पुरुषों एवं महिलाओं के दुखों को सुनना चाहिए। उन्होंने प्रतिनिधियों से खुल कर अपनी बातें रखने का आग्रह किया। रवि ने माना कि उनकी सिर्फ कुछ समस्याएं सामने आई हैं और बड़ी संख्या में मुद्दों का समाधान होना बाकी है। उन्होंने कहा कि सामने रखे गए सुझावों पर प्रधानमंत्री से और केंद्रीय मंत्रिमंडल में चर्चा की जाएगी। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अपने भाषण में कहा कि प्रवासी भारतीयों को मतदान का अधिकार देना विदेश में रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि थी। विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने कहा कि गैर पेशेवर लोगों को प्रशिक्षित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केरल सरकार को भी इस संबंध में कदम उठाने चाहिएं। प्रवासी केरल मामलों के मंत्री के सी जोसेफ ने बताया कि सरकार प्रवासियों को पंचायत एवं स्थानीय चुनाव में भी मतदान का अधिकार देने की योजना बना रही है और इस संबंध में जल्द ही एक विधेयक पेश किया जाएगा। उन्होंने एयर इंडिया पर खाड़ी में रहने वाले केरल के लोगों से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:41 AM
भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये होंगे रोड शो

अबूधाबी/नई दिल्ली। भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये अबूधाबी इस साल विशेष पैकेज की पेशकश करने के साथ ही भारत में पांच रोडशो आयोजित कर रहा है, जिससे उसे 25 लाख पर्यटकों के आने की संभावना है। अबूधाबी पर्यटन एवं संस्कृति प्राधिकरण के अंतर्राष्ट्रीय प्रोत्साहन प्रबंधक मुबारक अल नुएमी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गत दो वर्षों के दौरान भारतीय पर्यटन क्षेत्र की स्थिति के आकलन के बाद यहां के पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर वह बहुत प्रोत्साहित हुये हैं।इससे प्रेरित होकर इस वर्ष भारत में अपना कार्यालय खोला है और पांच रोड शो आयोजित करने का फै सला किया है जिससे अबूधाबी में पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं के अलावा वहां के आकर्षक एवं दर्शनीय स्थलों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के बाद भारत अबू धाबी के लिये सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला देश है। वर्ष 2012 में अबू धाबी जाने वाले भारतीयों की संख्या 125180 रही जो 2011 के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति इस वर्ष भी बनी रहती है, तो वर्ष 2014 अबूधाबी के लिए भारत सबसे बड़ा पर्यटक बाजार साबित होगा। इस साल भारत में होने वाले पांच रोड शो में से पहला दिल्ली में आयोजित होगा, इसके बाद अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलूर और चेन्नई में ये आयोजन होंगे। नुएमी ने बताया कि अबू धाबी ने भारत में एक पूरी टीम नियुक्त की है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में होगा, जो पूरे देश में काम करेगी। उन्होंने बताया कि अबू धाबी में बहुत आकर्षक और दर्शनीय स्थल हैं जो परिवारों को प्रेरित करने के लिए काफ़ी हैं। परिवारों के छुट्टियां मनाने के लिये खेलों एवं अन्य सांस्कृतिक आयोजनों के लिये वहां बहुत कुछ है। इसके अलावा वहां कारपोरेट बैठके एवं सम्मेलन भी किये जाने से बड़ा कारोबार हासिल करने की संभावनाएं प्रबल है। उन्होंने बताया कि भारत से वैवाहिक समारोह आयोजित करने लोग अबूधाबी जाने लगे हैं। गत वर्ष करीब 20 भारतीय शादी समारोह वहां संपन्न हुये। इनमें से कुछ में तो 1500 से 2000 भारतीय इन शादियों में शामिल होने वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि भारतीय पर्यटकों के लिये अबूधाबी का वीजा बहुत आसानी से मिल जाता है। इसे प्राप्त करने में मात्र दो-तीन दिन ही लगते हैं।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:42 AM
वर्ष 2013 महिला वर्ष के रूप में मनाया जाए-आडवाणी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राजधानी में पिछले माह एक छात्रा के साथ हुई दरिन्दगी के मद्देनजर में सरकार से मांग की कि वर्ष 2013 को महिला वर्ष घोषित किया जाए और महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाये। आडवाणी ने यहां गंगा समग्र अभियान के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 16 दिसंबर को जो कुछ भी हुआ, वह बहुत ही घृणित है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की है कि वर्ष 20।3 को महिला वर्ष घोषित किया जाये और इस वर्ष महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कदम उठायें जायें। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति को भी सुधारने की जरूरत है। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण कम करने के लिये भी प्रभावी उपाय किये जाने चाहिये।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:43 AM
दलित एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं के साथ ज्यादा यौन हिंसा-शरद यादव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक एवं जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि महिलाओं के साथ बढती यौन हिंसा के कई कारण हैं पर दलित एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं के साथ समाज में इस तरह की घटनाएं अधिक हो रही हैं, पर देश में बलात्कार को लेकर चल रही बहस में जाति के प्रश्न पर गहरी चुप्पी छाई हुई है। यादव ने बलात्कार के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान को सतही बताया, पर उन्होंने यह भी कहा कि देश में इस मुद्दे पर कई तरह के बयान आ रहे हैं और वह इन बयानों में पडना नहीं चाहते। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि उन्होंने शारीरिक भूख मिटाने की बात बलात्कार के संदर्भ में कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया ने संदर्भ से काटकर उनकी बात पेश की है। राजग संयोजक ने अपने निवास पर पत्रकारों से कहा कि 16 दिसंबर को राजधानी में पैरामेडिकल छात्रा के साथ जो कुछ हुआ, वह अत्यंत बर्वर तथा अमानवीय घटना है, जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है, पर उस दिन के बाद देशभर में जो बहस चल रही है, उसको लेकर मीडिया में कोई यह सवाल नहीं उठा रहा है कि समाज में सदियों से जाति व्यवस्था के कारण स्त्रियों को दबाया जाता रहा है और इसलिए वे इस तरह की हिंसा की शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चियों, लडकियों और महिलाओं के साथ भेदभाव देश के विभिन्न हिस्सों में जारी है, पर हमारे देश की व्यवस्था चाहे वह पुलिस हो, नौकरशाही हो, न्यायपालिका हो और कार्यपालिका या मीडिया हो, सब जगह जाति-व्यवस्था काम कर रही है । जब तक अर्न्तजातीय विवाह नहीं होंगे, तब तक इस तरह की हिंसा कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो दलित और कमजोर वर्ग की महिलाएं हैं, उनके साथ ज्यादा ज्यादती हो रही है। हरियाणा में 80 प्रतिशत महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है, वे दलित हैं। यादव ने कहा कि इस तरह की समस्याओं को रोकने के तात्कालिक कदम उठाने के साथ-साथ दीर्घकालिक उपाय करने की जरूरत है । इस संबंध में वह न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा के साथ मिलकर चर्चा करेंगे और बलात्कार तथा मौत हिंसा पर अपनी पार्टी के सुझाव उन्हें देंगे। यह पूछे जाने पर कि बलात्कार के मुद्दे पर संघ विश्व हिन्दू परिषद तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता जो बयान दे रहे हैं, उन पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है, जदयू नेता ने कहा कि मोहन भागवत का बयान सतही है, पर वह इन नेताओं के बयान में पडना नहीं चाहते। यह कहे जाने पर कि उन्होंने कल एक कार्यक्रम में शारीरिक भूख मिटाने की बात कही थी, जिससे यह संदेश गया है कि उन्होंने बलात्कार जैसी घटना को सही ठहराया है, यादव ने कहा कि वह एक कार्यक्रम में डेढ घंटा बोले, जहां राजेन्द्र सच्चर जैसे लोग बैठे थे। उन्होंने एक अलग संदर्भ में यह बात कही कि मनुष्य की शारीरिक भूख प्रकृत्ति दत्त है, लेकिन उन्होंने यह बात बलात्कार के संदर्भ में बिल्कुल नहीं कही थी। इलेक्ट्रानिक मीडिया ने उनके भाषण के केवल बीच के हिस्से को दिखाया। यह पूछे जाने पर कि क्या राजग बलात्कार के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेगा, यादव ने कहा कि राजग की ऐसी कोई मांग नहीं है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:43 AM
खाई में जीप गिरने से एक की मौत, दो जख्मी

कोटद्वार (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के कोटद्वार में एक जीप के खाई में गिर जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए । पुलिस और ग्रामीणों ने जख्मी हुए लोगों को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए उन्हें पौड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने बताया कि जीप पौड़ी से श्रीनगर जा रही थी । जीप का ड्राइवर सतीश हरियाणा के यमुना नगर का रहने वाला था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश और मोहम्मद अनीस जख्मी हो गए।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:44 AM
सेवा कर के विरोध में तमिल फिल्म उद्योग में हड़ताल

चेन्नई। केंद्र द्वारा कलाकारों पर लगाए गए सेवा कर के विरोध में कल तमिलनाडु फिल्म उद्योग में एक दिन की हड़ताल रही और अनशन किया गया । सुपरस्टार रजनीकांत और अन्य कलाकार यहां विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। रजनीकांत के अतिरिक्त अभिनेता विजय, सूर्या, शरतकुमार, प्रभु, राधिका और अन्य कलाकार एक दिन के सांकेतिक अनशन में शामिल हुए । प्रदर्शनकारियों ने तर्क दिया कि केंद्र द्वारा फिल्म एवं टेलीविजन हस्तियों पर लगाए गए 12.36 प्रतिशत कर से उन पर अतिरिक्त भार पड़ेगा, जो पहले से ही आयकर का भुगतान कर रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:45 AM
मुंबई-पुणे साइकिल रेस के 50 बरस पूरे होंगे

मुंबई। देश में सबसे पुराने समय से चली आ रही ‘रोड साइकिल रेस’ में से एक मुंबई-पुणे रेस 13 जनवरी को अपनी स्वर्ण जयंती पूरी करेगी जब देशभर के राइडर खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। इस 152 किमी लंबी साइकिल रेस को भारतीय साइकिलिंग महासंघ की मान्यता प्राप्त है। रेस के आयोजक महाराष्ट्र साइकिलिंग संघ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इस वार्षिक रेस में 18 से 35 बरस के पुरुष राइडर हिस्सा ले सकते हैं और पंजीकरण की अंतिम तिथि नौ जनवरी है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:45 AM
अंतरराष्ट्रीय बैंडों की प्रस्तुतियों के साथ फ्लाई संगीत महोत्सव का आयोजन

नई दिल्ली। अनेक विधाओं वाले लाइव संगीत महोत्सव ‘फ्लाई’ में 14 अंतरराष्ट्रीय बैंडों की प्रस्तुतियों के साथ भारतीय श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी है। सनबर्न, सुपरस्टार, बॉलीवुड लाइव, विंडसांग जैसे संगीत महोत्सवों के आयोजन में शामिल रही कंपनी परसेप्ट ‘फ्लाई’ का आयोजन करने जा रही है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 16 और 17 फरवरी को इसका आयोजन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:48 AM
मदनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

बेंगलूर। वर्ष 2008 के सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में गिरफ्तारी के बाद से यहां केंद्रीय जेल में बंद केरल के पीडीपी नेता अब्दुल नासिर मदनी को डायबिटीज के उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परप्पाना अग्रहारा जेल के सहायक अधीक्षक डी. एस. हत्ती ने कहा कि मदनी को डायबिटीज और उसके कारण आंखों में समस्याओं के उपचार के लिए व्हाइटफील्ड में सौख्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्ती ने कहा कि मदनी की पत्नी और बेटे को अस्पताल में उससे मिलने की इजाजत होगी। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले साल नवंबर में मदनी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था लेकिन पुलिस की देखरेख में अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दे दी थी। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पिछले हफ्ते कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से मुलाकात की थी और मदनी का इलाज करने का अनुरोध किया था।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:50 AM
भाजपा ने आंध्र प्रदेश सरकार पर ओवैसी के प्रति नरमी दिखने का आरोप लगाया

हैदराबाद। एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी पर घृणास्पद भाषण देने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने आज कांग्रेस पर उसके खिलाफ नरमी दिखाने और हैदराबाद में गठबंधन जारी रखने का आरोप लगाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘कार्रवाई करने में इतनी देरी क्यों ? जब चारों ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा (एमआईएम विधायक) हो रही हो तब नरमी भरा रूख क्यों है? कांग्रेस ने ही एमआईएम को फलने फूलने का मौका दिया है। इनकी हैदराबाद निगम में सत्ता में साझेदारी है। क्या यही कारण है कि रूख में नरमी है?’ गौरतलब है कि मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एमआईएम) ने हाल ही में केंद्र और आंध्रप्रदेश में कांग्रेस से समर्थन वापस ले लिया है जबकि वृहद हैदराबाद नगर निगम में दोनों की साझेदारी है। नायडू ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार एमआईएम नेताओं के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने में विफल रही हालांकि इन्होंने कई मौकों पर कानून का उल्लंघन किया। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आंध्रप्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास अकबरूद्दीन ओवैसी के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं है हालांकि सार्वजनिक रैली में कहे गए उसके प्रत्येक शब्द बेहद भड़काउ और आपत्तिजनक हैं। नायडू ने आरोप लगाया कि एमआईएम ने कभी भी मुस्लिम अल्पसंख्यकों का ध्यान नहीं रखा।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:51 AM
किशोरी ने लगाया शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप

जालंधर। जालंधर में एक किशोरी ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल शाम एक किशोरी ने शिकायत दी कि उसका प्रेमी मोहित शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से उसके साथ कथित रूप से शारीरिक संबंध बना रहा था। अब जब किशोरी ने उसे विवाह के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहित को कल रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लडकी का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों स्वजातीय हैं और दो साल से उनका अफेयर चल रहा था। लडकी की उम्र 16 साल से अधिक है, जबकि मोहित 19 साल का है। उन्होंने बताया कि शहर के पुलिस डिविजन नंबर आठ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की चल रही है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:52 AM
अखिलेश को अपने पिता से शिकायत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने पिता मुलायम सिंह यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से एक शिकायत है। शिकायत यह है कि उनके घर के नाम टीपू को इन दोनों ने सार्वजनिक कर दिया। मुख्यमंत्री ने यहां विधानमंडल के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित उत्तरशती रजत जयंती समारोह में कहा, नेताजी से और आजम खां साहब से एक शिकायत है। इन दोनों ने मेरे घर के नाम को सार्वजनिक कर दिया। नेताजी तो लोकसभा में भी घर के ही नाम से बुलाते थे। उन्होंने कहा, आजम खां साहब ने पहली बार कन्नौज से चुनाव लड़ने के दौरान एक सभा में अपील की थी कि टीपू को सुल्तान बना दो। उसके बाद सब जान गए कि उनका एक नाम टीपू भी है। इससे पहले समारोह के दूसरे दिन विधान मंडल के पूर्व सदस्यों के बीच संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि टीपू और बड़ा सुलतान बने।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:53 AM
महिलाओं के बारे में भागवत का बयान ‘हल्का’ : शरद यादव

नई दिल्ली। महिलाओं के बारे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को ‘हल्का’ करार देते हुए जद यू नेता शरद यादव ने कहा कि यह ऐसा बयान देने वालों की मानसिकता को दर्शाता है। जदयू अध्यक्ष ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह भागवत के लिखित बयान को ठीक ढंग से देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। शरद ने संवाददाताओं से कहा, ‘आजकल कई तरह के बयान दिये जा रहे हैं ... ये बयान उनकी सोच और विचारों को प्रदर्शित करते हैं। ये सभी हल्के बयान हैं।’ शरद से शनिवार को इंदौर में भागवत के उस बयान से जुड़ी खबर के बारे में पूछा गया था कि महिलाओं का अपने पति की देखभाल का अनुबंध है। राजग के संयोजक शरद ने हालांकि कहा कि संघ प्रवक्ता राम माधव ने स्पष्ट किया है कि भारतीय विवाह व्यवस्था के बारे में भागवत के विचारों को गलत संदर्भ में पेश किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस बयान को ठीक ढंग से नहीं देखा है। अगर आप लिखित बयान को दिखाएं तब निश्चित तौर पर मैं कुछ कह सकता हूं।’ एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने कल केवल इतना कहा था कि शरीरिक जरूरत जल एवं हवा की तरह है। यह निश्चित तौर पर दिल्ली सामूहिक बलात्कार के संदर्भ में नहीं था। यह घटना बर्बर है और वह इसके बारे में ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि वह एक चर्चा के दौरान बोल रहे थे और उनके विचारों को सम्पूर्ण संदर्भ में देखा जाना चाहिए। वह कानून में बदलाव के बारे में सुझाव देने के लिए न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति के समक्ष जल्द उपस्थित होंगे।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:54 AM
प्रतिभा पाटिल के लिए शेसेल्स का निमंत्रण टुकड़-टुकड़े किया गया

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अपने कार्यकाल में कई विदेश दौरे किए और इनमें एक दौरा सेशेल्स का भी था, जिससे जुड़े निमंत्रण को टुकड़े-टुकड़े करके जला दिया गया है। सेशेल्स से निमंत्रण टेलीग्राम की शक्ल में आया था। राष्ट्रपति के सचिवालय से आरटीआई के जरिए मांगी गई सूचना के अनुसार निमंत्रण ‘सेंटर सिफर ब्यूरो’ ने प्राप्त किया और फिर तय नियमों के मुताबिक सीसीबी टेलीग्राम को टुकड़े-टुकड़े करके जला दिया गया। ‘सेंटर सिफर ब्यूरो’ सरकार से जुड़े निमंत्रणों को हासिल करता है। प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति रहते 14 विदेश दौरे किए जिनमें 24 देशों का पड़ाव शामिल था। उन्होंने 29 अप्रैल-सात मई, 2012 को सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका के दौरे किए थे। केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश पर अमल करते हुए सचिवालय ने कहा, ‘सेशेल्स के राष्ट्रपति से मिले निमंत्रण की प्रति के बारे में सूचना दी गई है कि निमंत्रण सीसीबी ने हासिल किया और सीसीबी के टेलीग्राम के टुकड़े टुकड़े करके इसे जला दिया गया है। यह सब सीसीबी के नियमों के अनुसार किया गया है।’ सचिवालय ने कहा कि प्रतिभा के पौत्र-पौत्री पृथ्वी सिंह शेखावत और वेदिका राठौर ने भी उनके साथ दौरा किया था। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने निमंत्रण पत्र की प्रति और प्रतिभा पाटिल के साथ यात्रा करने वाले उनके रिश्तेदारों के नाम मांगे थे।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:54 AM
लड़कियों के ‘अपहरण’ पर अल्पसंख्यक आयोग ने नीरज कुमार को पत्र लिखा

नई दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दो नाबालिग लड़कियों के कथित अपहरण के मामले में पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को पत्र लिखकर पीड़ित पिता का पूरा सहयोग करने का आग्रह किया है। दिल्ली के अमन विहार इलाके के निवासी जाहिद हुसैन ने आयोग के समक्ष अपनी दो नाबालिग बेटियों के कथित अपहरण के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की थी। दोनों लड़कियों की उम्र क्रमश: 16 और 17 साल है जिनका आठ दिसंबर से कोई पता नहीं है। हुसैन ने अपहरण का आरोप लगाते हुए डीटीसी के एक कर्मचारी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। उनकी शिकायत पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सफदर खान ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर हुसैन की बच्चियों की तलाश करने में पूरी मदद करने का आग्रह किया है। खान ने अपने पत्र में कहा है, ‘मैं आपसे (पुलिस आयुक्त) आग्रह करता हूं कि इस मामले को पुलिस की तरफ से प्राथमिकता दी जाए, ताकि दोनों लड़कियां जल्द और सुरक्षित घर पहुंच सकें।’

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:56 AM
वी.के. सिंह ने माओवादी समस्या के लिए सरकारों को जिम्मेदार ठहराया

जयपुर। पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने माओवादी समस्या के लिए एक के बाद एक आने वाली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाला समय अच्छा नहीं रहेगा। सिंह ने आज यहां राजस्थान पत्रिका के 22वें पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान एवं सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार समारोह को संबोधित किया । बाद में उन्होंने संवादाताओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, खनिज को बचाना मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। माओवाद प्रभावित क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय अच्छा नहीं होगा। समुचित विकास और सामाजिक असमानताएं दूर कर इससे छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में जो विसंगतियां आ गई है उसे दूर करने की जरूरत है। मौजूदा नीति में गरीब और गरीब होता जा रहा है तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है। जनरल वी के सिंह ने थल सेनाध्यक्ष कार्यकाल का वाक्या सुनाते हुए कहा कि माओवादी प्रभावित इलाके में 77 जवान शहीद होने पर प्रभावित इलाके में सेना भेजने पर विचार किया गया। उन्होंने बताया, ‘मुझसे इस बारे में पूछा गया। मैंने कहा, यह सेना का मामला नहीं है। इसका समाधान आप करें, मेरे जवाब से मंत्री भी खफा हुए थे।’ उन्होंने मीडिया की स्थिति पर कहा कि पत्रकारिता के आदर्श से दूर होने के कारण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हालत भी तीन स्तभों जैसी हो रही है। संकट यह हो गया है कि संपादक नाम मात्र के रह गये है और उन्हें मालिक दिशा दे रहे है। संपादक मात्र न्यूज मैनेजर बन कर रह गये है। जब तक यह हालात रहेंगे मीडिया में सुधार आने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि अस्सी फीसद मीडिया व्यवसायियों या राजनेताओं के है। उन्होंने कहा कि संपादक के महत्व को पुन: स्थापित करने की जरूरत है। सिंह ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के स्तर पर नाखुशी जाहिर की। सिंह ने कहा, ‘मेरे पिताजी भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और मैं कम से कम उनके बराबर के दर्ज तक पहुंचना चाहता था, जिससे कोई गांव में मुझे बाप का नालायक बेटा न कहे।’ उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन लेने के बाद 90 फीसद व्यक्तियों की दिली इच्छा होती है कि वे जिस कंमाड में कमीशन ले रहा है उसका मुखिया बने। उन्होंने कहा, ‘मेरी भी यहीं कामना थी, लेकिन मैंने कभी थल सेनाध्यक्ष बनने की कामना नहीं की। मगर मैं अपनी छोटी सी कामना से आगे चला गया।’ पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने कहा, ‘सेना कभी भी सरकार के लिए काम नहीं करती, बल्कि देशहित के लिए काम करती है। सेना के लिए देशहित सर्वोपरि होता है। मैंने देश के लिए काफी काम किया और अब सेवानिवृति के बाद चाहता हूं कि मैं समाज को कुछ दे सकूं, यहीं सोचकर मैं सामाजिक सरोकर से जुड़कर काम कर रहा हूं। मन में खुशी है कि मैं अब भी देश और समाज के लिए काम कर रहा हूं।’ सिंह ने कहा, ‘समाज में जो विसंगतिया आ गई है उसे दूर करने की जरूरत है। मैं सामाजिक मुद्दे से जुड़े कार्यों से जुड़ा हूं, क्योंकि मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं। कई लोगों ने मुझे सेवानिवृति के बाद आराम करने की सलाह भी दी थी।’ भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश पाना संभव है। एकजुटता से मुकाबला नहीं करेंगे, तो भ्रष्टाचार रूपी जहर समाप्त होने वाला नहीं है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:57 AM
बलात्कारियों के रासायनिक बंध्याकरण पर विचार करें : मलेशियाई बार काउंसिल

कुआलालंपुर। दक्षिण कोरिया की एक अदालत द्वारा एशिया में पहली बार बलात्कारी को रासायनिक बंध्याकरण की सजा सुनाए जाने के बाद मलेशिया की बार काउंसिल ने आज सलाह दी है कि इस देश में भी दोबारा यौन अपराध करने वालों के लिए वैकल्पिक सजा के तौर पर रासायनीय बंध्याकरण पर विचार किया जाना चाहिए । बार काउंसिल के अध्यक्ष लिम चीन वी ने हालांकि कहा कि, मौजूदा चिकित्सकीय अध्ययन बताते हैं कि इस इलाज के गंभीर प्रतिकूल परिणाम भी हुए हैं। बार काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा, ‘दुनिया की कुछ न्यायपालिकाओं जैसे, चेक रिपब्लिक और अमेरिका के कुछ राज्यों में, कुछ यौन अपराधों के लिए रासायनिक बंध्याकरण ही अनिवार्य सजा है।’ मलेशिया के अखबार ‘न्यू संडे टाइम्स’ को ईमेल के माध्यम से उन्होंने कहा कि मलेशिया में इसे वैकल्पिक सजा के तौर पर दोबारा यौन अपराध करने वालों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है। रासायनिक बंध्याकरण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें दवाओं की मदद से व्यक्ति की यौन उत्तेजनाओं को कम किया जाता है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:58 AM
बलात्कारियों को मौत की सजा के खिलाफ है भाकपा की युवा शाखा

नई दिल्ली। भाकपा की युवा शाखा अखिल भारतीय युवा संघ (एआईवाईएफ) ने स्पष्ट किया है कि वह बलात्कारियों को मौत की सजा दिए जाने के खिलाफ है । एआईवाईएफ ने यह सुझाव दिया है कि यौन अपराध से जुड़ी किसी तरह की शिकायत हासिल करने के लिए राजपत्रित अधिकारी को अधिकृत किया जाए और शिकायत प्राप्त करने के बाद वह अधिकारी इसे पुलिस के पास भेजे । न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा समिति को दिए गए अपने सुझाव में एआईवाईएफ ने यह भी सुझाया है कि फर्जी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और ऐसा करने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू किया जाए। एआईवाईएफ अध्यक्ष पी. संतोष कुमार ने कहा, ‘बलात्कार की वारदात के लिए मौत की सजा देना कोई ठोस समाधान नहीं होगा । बलात्कार के मामलों में दोषी को मौत की सजा दिए जाने के प्रस्ताव से पीड़िता की जान कहीं ज्यादा खतरे में पड़ जाएगी। बंध्याकरण भी कोई अर्थपूर्ण समाधान नहीं है।’ कुमार ने अपने सुझाव में कहा, ‘अदालती सुनवाई के दौरान बलात्कार पीड़िता को वे सभी सवाल पहले ही बता देना चाहिए जो उससे जिरह के वक्त पूछे जाने हैं। इसके लिए साक्ष्य कानून में संशोधन जरूरी है। खाप पंचायतों को निश्चित तौर पर गैर-कानूनी और असामाजिक घोषित करना चाहिए। खाप पंचायत की समस्या से निजात पाने के लिए एक नया और अलग कानून अमल में लाया जाना जरूरी है।’

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:58 AM
बच्चों के मन में बुनियादी मूल्य भरे जाएं : प्रयाग

पलक्कड़ (केरल)। मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वर प्रयाग ने कहा कि बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने और संसार को विवादों और तनावों से दूर रखने के लिए शुरूआती स्तर पर ही शिक्षा में बुनियादी मानवीय मूल्यों का समावेश जरूरी है। प्रयाग ने यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर मुथालामाडा में स्नेहम चैरिटेबल ट्रस्ट की यात्रा के दौरान कहा, ‘भविष्य के नागरिक तैयार करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा में सांस्कृतिक मूल्यों को समाहित करना महत्वपूर्ण होगा।’ ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘आर्ट आॅफ लव’ अधिवेशन के उद्घाटन के बाद अपने उद्बोधन में प्रयाग ने उक्त विचार व्यक्त किये। उनके साथ पत्नी अनीता प्रयाग भी थीं।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 11:59 AM
दिल्ली में हुआ आयोजित ‘इको फ्रेंडली’ पतंगोत्सव

नई दिल्ली। गुजरात पर्यटन ने यहां ‘पर्यावरण के अनुकूल’ पतंगोत्सव का आयोजन किया । चिड़ियों के संरक्षण करने के प्रयास के तहत नायलान धागों का इस्तेमाल कर यह पतंगें उड़ाई गईं । इंग्लैंड, इटली, उक्रेन, वियतनाम, कंबोडिया, स्विट्जरलैंड और लिथुआनिया सहित यूरोप और दक्षिण एशिया के 34 देशों के पेशेवर पतंगबाजों ने इस समारोह में हिस्सा लिया जहां उन्होंने नायलन से बने धागों और पतंगों को उड़ाकर अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया । महोत्सव का आयोजन कनाट प्लेस में किया गया । गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन एस पाथी ने कहा, ‘चार घंटे का यह समारोह हफ्ते भर चलने वाले 25वें अंतरराष्ट्रीय गुजरात पतंगोत्सव के तहत आयोजित किया गया।’ उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य ‘पर्यावरण के अनुकूल’ पतंग उड़ाने की संस्कृति को देश में प्रोत्साहित करना है जो पक्षियों के लिए नुकसानदेह नहीं हों।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:00 PM
चार पंक्ति की थी उर्दू में लिखी गयी कसाब की दया याचिका

नई दिल्ली। मुंबई के 26-11 आतंकवादी हमले के अभियुक्त अजमल कसाब ने राष्ट्रपति को जो दया याचिका भेजी थी वह उर्दू में लिखी गयी थी और चार पंक्ति की थी। कसाब की दया याचिका खारिज हो गयी थी और उसे पिछले साल 21 नवंबर को फांसी दे दी गयी थी। कसाब को फांसी दिए जाने के करीब एक महीने बाद इस हस्तलिखित याचिका को सार्वजनिक किया गया है। इसमें उर्दू भाषा की कई गलतियां साफ देखी जा सकती हैं। यह आवेदन लखनउ निवासी कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा को सूचना का अधिकार कानून के तहत दिया गया है। कसाब ने अपने संक्षिप्त आवेदन में कहा, ‘सर, मुझे फांसी की सजा सुप्रीम कोर्ट से हो गई है। फांसी की सजा से मुझे छोड़ दिया जाए। मेरे उपर दया करो और मुझे फांसी की से रिहा कर दें। आपका अजमल कसाब।’ जेल अधिकारियों ने इसका अनुवाद किया था और यह दया याचिका पांच नवंबर 2012 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेजी गयी थी। पाकिस्तानी नागरिक कसाब को 21 नवंबर 2012 को यरवदा जेल में फांसी दे दी गयी थी। कसाब सहित 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई में घुसे थे। वह आतंकवादी हमला तीन दिनों तक चलता रहा था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। सुरक्षाकर्मियों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया था और सिर्फ कसाब ही जीवित पकड़ा गया था। कसाब को आर्थर रोड जेल में रखा गया था और छह मई 2010 को सुनवाई अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनायी थी। उच्च न्यायालय ने 21 फरवरी 2011 को और उच्चतम न्यायालय ने 29 अगस्त 2012 को इस सजा को बरकरार रखा था।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:02 PM
हवाई अड्डे पर बापू की निशानियां हासिल करेंगे हजारे, जनरल वी के सिंह

मुंबई। समाजसेवी अन्ना हजारे और पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह आज मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय कारोबारी कमल मोरारका की ओर से खरीदे गए महात्मा गांधी के स्मृति-चिह्न प्राप्त करेंगे । पूर्व केंद्रीय मंत्री और शहर के जानेमाने कारोबारी मोरारका ने पिछले साल ब्रिटेन में हुई एक नीलामी के दौरान महात्मा गांधी से जुड़े 29 स्मृति-चिह्न खरीदे थे । मोरारका के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘बापू के स्मृति-चिह्न ब्रिटेन से लाए जा चुके हैं। इन्हें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अन्ना हजारे, जनरल (सेवानिवृत) वी. के. सिंह और मैग्सायसाय अवॉर्ड से नवाजे जा चुके राजेंद्र सिंह प्राप्त करेंगे।’ सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौजवानों में गांधी और गांधीवाद का प्रचार करने के लिए ये स्मृति चिह्न देशभर में प्रदर्शित किए जाएंगे। स्मृति-चिह्नों में महात्मा गांधी के खून से सनी वह घास और मिट्टी भी शामिल है, जिसे दिल्ली के बिड़ला हाउस में 1948 में हुई बापू की हत्या के बाद सहेज कर रखा गया था । गौरतलब है कि कमल मोरारका फाउंडेशन फॉर दि आर्ट्स ने इन स्मृति-चिह्नों को एक नीलामी में खरीदा था। नीलामी के बाद मोरारका ने कहा था, ‘यह खरीद कोई व्यावसायिक नहीं बल्कि एक भावनात्मक फैसला था। हमारा मकसद ऐसी चीजें बेचना नहीं बल्कि उन्हें भारत वापस लाकर अपने लोगों के बीच साझा करना है । ये हमारे लिए महत्वपूर्ण धरोहर हैं।’

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:23 PM
महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने के लिए दूसरों को प्रेरित कर रहा भारत : इव

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22486&stc=1&d=1357633372

नई दिल्ली। अमेरिका की नाटककार और कार्यकर्ता इव इंसलर 23 साल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के आलोक में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने के लिए भारत की प्रतिक्रिया देखकर प्रभावित हैं । इव ने कहा, ‘भारत विश्व के अन्य देशों को प्रेरित कर रहा है । 16 दिसंबर की घटना और प्रदर्शन के बाद से कई सारे संकेत मिले हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘वे कह रहे हैं कि अगर भारत कर सकता है, तो हम भी कर सकते हैं । भारत अब वाकई में नेतृत्व कर रहा है और मेरा मानना है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर हम भारत में व्यापक विरोध देखने जा रहे हैं ।’ इव महिलाओं के खिलाफ हिंसा खत्म करने के लिए अपने ‘वन बिलियन राइजिंग’ आंदोलन शुरू करने के लिए पिछले कुछ समय से भारत में हैं ।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:30 PM
बलात्कार के मामले की रिपोर्टिंग पर अदालती रोक का मतलब पूरी पाबंदी : विशेषज्ञ

नई दिल्ली। कानून के विशेषज्ञों ने एक मत से कहा कि यदि कोई अदालत बलात्कार के किसी मामले की रिपोर्टिंग पर रोक लगाती है, तो इसका मतलब यह है कि इससे जुड़ी कार्यवाही के मुद्रण और प्रकाशन पर ‘पूरी पाबंदी’ है । दिल्ली में 16 दिसंबर को एक पैरामेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी हत्या के मामले की अदालती सुनवाई बंद कमरे में करने और मीडिया को मामले की कार्यवाहियों की रिपोर्टिंग करने की इजाजत नहीं देने संबंधी मजिस्ट्रेटी अदालत के फरमान के बाद वरिष्ठ वकील अनिल दीवान, राजीव धवन और के. टी. एस. तुलसी ने यह राय जाहिर की । बहरहाल, धवन ने कहा कि अदालत के औपचारिक रिकॉर्ड के हिस्से के तौर पर आने वाली चीजों को मीडिया कवर सकता है । धवन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यदि अदालत ने मामले की सुनवाई बंद कमरे में करने का फरमान जारी किया है तो मीडिया इस मामले की रिपोर्टिंग नहीं कर सकता ।’ उन्होंने कहा कि मीडिया इस बात को कवर कर सकता है आरोपी ने अपना दोष कबूल किया या नहीं किया क्योंकि यह ऐसी चीज है जो अदालत के औपचारिक रिकॉर्ड का हिस्सा बनेगा ।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:31 PM
आईपीएस अधिकारी मामला: गुर्जर को फंसाए जाने का आरोप

इंदौर। आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह की कथित हत्या के मामले में सीबीआई अदालत के समक्ष बचाव पक्ष के तीन गवाहों ने कहा है कि मामले के प्रमुख आरोपी मनोज गुर्जर को फंसाया गया है। मामले में बचाव के पक्ष के तीन गवाह वीरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह और रमेश सिंह सीबीआई अदालत के न्यायाधीश अनुपम श्रीवास्तव के समक्ष पेश हुए। इस दौरान सीबीआई के वरिष्ठ अभियोजक एएच खान और बचाव पक्ष के वकील महेंद्र मौर्य द्वारा इनके साथ जिरह की गई। तीनों ने अदालत को बताया कि आठ मार्च, 2012 को सुबह करीब साढे सात बजे बनमोर में मनोज गुर्जर का ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया था जबकि अधिकारी की कथित हत्या दोपहर के समय की गई। उनका कहना है कि दूसरे ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे अधिकारी दबा था। बचाव पक्ष के वकील मौर्य के अनुसार आरोपी का रिश्तेदार रमेश सिंह ने अदालत से कहा कि मनोज को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया और फिर गलत ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:32 PM
पेट्रोलियम, गैस, कोयला के दाम तर्कसंगत बनाने की जरूरत : मनमोहन

कोच्चि। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में उर्जा की कीमतों को चरणबद्ध ढंग से तर्कसंगत बनाने का समर्थन करते हुए कहा कि इनकी कीमतों को अंतरराष्ट्रीय दामों के अनुरूप बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि को तीव्र, समावेशी तथा सतत बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ऐसा करना जरूरी है। सिंह ने इसके साथ ही उर्जा सब्सिडी पर नियंत्रण के लिए इन कदमों को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि उर्जा सब्सिडी पर काबू पाने की जरूरत के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत में कोयले, पेट्रोलियम उत्पादों तथा प्राकृतिक गैस के दाम अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में काफी नीचे हैं। तीव्र, समावेशी तथा सतत वृद्धि के हमारे लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें उर्जा कीमतों को चरणबद्ध तरीके से तर्कसंगत बनाना होगा ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुरूप किया जा सके। सिंह कोच्चि के समीप अंबलामुगलत में 20,000 करोड़ रुपये मूल्य की बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी की एकीकृत रिफाइनरी विस्तार परियोजना के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक वृद्धि के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हमें मुनासिब दाम पर उर्जा की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। भारत कच्चे तेल की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत कुछ आयात पर निर्भर करता है। इसका जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, यही कारण है कि हमें तेल एवं गैस के लिए उत्खनन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस उत्खनन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने कहा, हमारी सार्वजनिक कंपनियां विदेशों में अवसर तलाश रही हैं। मुझे यह जानकार खुशी है कि विशेषकर मोजांबिक और ब्राजील में उत्खनन तथा उत्पादन क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। े बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी परियोजना के दिसंबर 2015 तक पूरा होने की अपेक्षा है। इससे देश की बढती उर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:34 PM
उप्र विधानमंडल के 125 वें वर्ष के समारोहों का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उत्तर प्रदेश विधानमंडल के 125 वर्ष पूरे के अवसर पर लखनऊ स्थित विधान भवन में समारोहों का उद्घाटन करेंगे। मुखर्जी आज लखनऊ पहुंचेगे और इस अवसर पर विधान भवन में उत्तर प्रदेश के विधानमंडल सदस्यों को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यहां बताया गया है कि वह विधान भवन पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस अवसर पर तीन दिवसीय एक कार्यक्रम की योजना बनाई गई है जिस दौरान विधानमंडल सदस्यों की एक विशेष बैठक भी होगी। राज्य के विधानमंडल का गठन आठ जनवरी 1887 को भारतीय परिषद अधिनियम 1861 के तहत हुई थी।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:34 PM
छात्राओं से अनाचार, कांग्रेस ने की सरकार बर्खास्त करने की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में आदिवासी छात्रावास में बच्चियों के साथ अनाचार के मामले में राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्यपाल से राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के नेतृत्व में आज कांग्रेस ने राज्यपाल शेखर दत्त को ज्ञापन सौंपा और राज्य में सरकारी आश्रमों और छात्रावासों में बच्चियों के सुरक्षित नहीं होने पर चिंता जताई। कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कांकेर के प्री-मेट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम की घृणित घटना ने छत्तीसगढ के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। सरकारी आश्रमों और छात्रावासों में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। कांकेर के प्री-मेट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम में निवासरत 11 मासूम बच्चियों के साथ पिछले दो वर्ष से घृणित अनाचार वहां के चौकीदार और शिक्षक के द्वारा किया जा रहा था। क्षेत्र की स्थानीय पंचायत ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को छह माह पहले ही दे दिया था लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। कन्या आश्रम में पुरूष कर्मी की नियुक्ति किया जाना आपत्तिजनक है। गरीब आदिवासी वर्ग लोग के बड़े भरोसे के साथ अपनी बच्चियों को सरकार के संरक्षण में विद्या प्राप्त करने के लिये इन छात्रावासों और आश्रमों में भेजते है। सरकार की संवैधानिक और नैतिक जवाबदारी है कि वह इन बच्चियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करें। छत्तीसगढ की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री रमनसिंह ने उन अभिभावकों का विश्वास तोड़ा है तथा उनके साथ विश्वासघात किया है जो सरकार के ऊपर भरोसा कर अपने बच्चों को वहां भेजते है।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:35 PM
माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद

लातेहार (झारखंड)। झारखंड के लातेहार जिले में माओवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए जबकि कम से कम नौ अन्य सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। झारखंड के पुलिस महानिदेशक जी एस रथ ने बताया कि जिले के अमुआटिकर गांव के काजिला इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुयी जिसमें सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर बल के 9-10 अन्य जवान घायल भी हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ माओवादी लड़ाके वहां एकत्र हुए हैं, जिनमें कुछ राज्य से बाहर के हैं। इसके बाद सीआरपीएफ की टुकड़ी को वहां भेजा गया था। माओवादियों ने एक पहाड़ी के उपर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। सीआरपीएफ की 112वीं और 134वीं बटालियनों के जवानों के अलावा राज्य पुलिस के कर्मी नक्सल विरोधी अभियान में लगे हुए थे, उसी दौरान उन पर हमला किया गया। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने नयी दिल्ली में बताया कि वहां सुरक्षाबलों ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और नक्सलियों के भी कुछ लोगों के हताहत होने की संभावना है। इस साल मुठभेड़ की यह पहली बड़ी घटना है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने 31 दिसंबर से लातेहार, गढवा और पलामू की दो दिवसीय यात्रा की थी तथा केंद्र द्वारा प्रायोजित स्कीमोें के कार्यान्वयन का जायजा लिया था।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:35 PM
अदालत ने 11 न्यायिक जिलों के गठन के खिलाफ याचिका पर विचार करने को कहा

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से 11 न्यायिक जिलों के गठन के खिलाफ वकीलों की एक संस्था की याचिका पर विचार करने के लिए अपनी पूर्व की समिति को फिर से प्रभावी बनाने के लिए कहा। संस्था का कहना है कि कुछ क्षेत्र जिला अदालतों से बहुत दूर हो गये हैं। मुख्य न्यायाधीश डी मुरूगेसन और न्यायमूर्ति वीके जैन की पीठ ने दिल्ली सरकार से द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन (डीसीडब्ल्यूए) की चिंताओं का निबटारा करने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व वाली अपनी पूर्व समिति को फिर से प्रभावी बनाने के लिए कहा। इसके बाद अदालत ने डीसीडब्ल्यूए द्वारा इसके सचिव पीएस सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका का निबटारा किया। इस याचिका में 11 सिंतबर की अधिसूचना को खारिज करने की मांग की गई थी और कहा गया कि सरकार का यह फैसला ‘दरवाजे पर न्याय’ (जस्टिस ऐट डोर स्टेप) की नीति के खिलाफ है। डीसीडब्ल्यूए के सचिव ने कहा था कि अधिसूचना के बाद पूर्व के दो उपसंभाग वसंत विहार और दिल्ली कैंट दक्षिण पश्चिम जिले से निकलकर नयी दिल्ली जिले में शामिल हो गये हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अब बहुत दूर स्थित पटियाला हाउस अदालत जाने को मजबूर होंगे।

Dark Saint Alaick
08-01-2013, 12:36 PM
चैनलों को संवेदनशील होना चाहिए, पहचान जाहिर नहीं करनी चाहिए : एनबीएसए

नई दिल्ली। ‘न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी (एनबीएसए) ने समाचार चैनलों से यौन उत्पीड़न के मामलों की रिपोर्टिंग करते समय संवेदनशील रहने की अपील करते हुए कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ऐसे दृश्य या ब्योरे नहीं दिखाने चाहिए जो पीड़ितों को दोबारा आहत करते हो या उनकी पहचान का खुलासा करते हो। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनबीएसए ने चैनलों को यौन उत्पीड़न के मामलों की रिपोर्टिंग करने के लिए दिशानिर्देश जारी किये। न्यायमूर्ति वर्मा सरकार द्वारा नियुक्त उस समिति का भी नेतृत्व कर रहे हैं जो अब महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने वाले कानून पर गौर कर रही है। एनबीएसए ने यौन उत्पीड़न के मामलों की रिपोर्टिंग से जुड़े दिशानिर्देश पर चैनलों को पीड़ित और परिवार की निजता के अधिकार तथा जन हित के बीच संतुलन बनाने को कहा है। एनबीएसए ने यह भी कहा है कि समाचार चैनलों को यह अवश्य ही सुनिश्चित करना चाहिए कि यौन उत्पीड़न, हिंसा के पीड़ित या इस तरह की किसी घटना के गवाह का किसी खबर या कार्यक्रम में उस व्यक्ति की पहचान छिपाये बगैर जिक्र नहीं हो।