PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 [79] 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 07:58 PM
आनलाइन हुआ चांदनी चौक बाजार

नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में कारोबार कर रहे 2,500 से अधिक व्यवसायी अब आनलाइन हो चुके हैं और इन्होंने गूगल द्वारा की गई पहल के तहत अपनी खुद की वेबसाइटें तैयार कराई हैं। गूगल ‘इंडिया गेट योर बिजनेस आनलाइन’ पहल के तहत देश में छोटे और मझोले व्यापारियों को मुफ्त वेबसाइट और डोमेन की पेशकश करती है। कंपनी ने यह पहल नवंबर, 2011 में की थी। गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (बिक्री एवं परिचालन) राजन आनंदन ने यहां कल शाम एक कार्यक्रम में बताया, ‘‘ देश में 13.7 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ताओं के साथ स्थानीय स्तर पर सूचनाएं खोजने वाले लोगों की तादाद बढ रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ देश में 4.7 करोड़ लघु एवं मझोले कारोबारी हैं, लेकिन केवल 4 लाख के पास वेबसाइट मौजूद है। इसमें से केवल एक लाख के पास बेहतर गुणवता की वेबसाइट है।’’ आनंदन ने कहा, ‘‘ परियोजना के तहत, गूगल इंडिया और होस्टगेटर चांदनी चौक में प्रत्येक दुकान पर गए और वहां कारोबार कर रहे व्यवसायियों के लिए 2,500 से अधिक मुफ्त वेबसाइटें बनाईं।’’ इन वेबसाइटों के अलावा गूगल इंडिया ने एक साझा वेबसाइट चांदनीचौकआनलाइन डाट इन पेश की है जिसमें चांदनी चौक के व्यवसायियों की एक डायरेक्टरी है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 07:59 PM
ऑनलाइन खरीदारी का बाजार 2015 तक 34.2 अरब डालर का हो जाएगा

नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन शॉपिंग फिलहाल शुरूआती दौर में है लेकिन आने वाले दिनों में बहुत अधिक बढोतरी की उम्मीद है। इस उद्योग को उम्मीद है कि 2015 तक इसमें 57 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि वृद्धि दर्ज होगी। फिलहाल उद्योग को उम्मीद है कि यह 57 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि वृद्धि दर से 2015 तक यह 34.2 अरब डालर का हो जाएगा। होमशॉप18 डाट काम के मुख्य कार्यकारी संदीप मल्होत्रा ने प्रेट्र से कहा कि देश में मोबाईल उपभोक्ताओं की संख्या 2015 तक बढकर 120 करोड़ हो जाएगी। उन्होंने कहा ‘‘उम्मीद है कि करीब 2.7 करोड़ लोग मोबाईल के जरिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं। फिलहाल चार प्रतिशत लोग मोबाईल के जरिए चीजें खरीद रहे हैं और यह बढकर 20 फीसद तक हो सकता है।’’ इस बीच आनलाईन खरीदारी बढाने के लिए 12 दिसंबर को एक बड़ी पहल की गई जबकि गूगल इंडिया ने फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, होमशॉप18, इंडियाटाईम्सशॉपिंग और मेकमाइट्रिप जैसी कई ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ मिलकर ‘सायबर मंडे’ (सायबर सोमवार) का अपना नया विकल्प लाने के लिए भागीदारी की। इस पहल - सायबर सोमवार - के जरिए लोगों को आनलाईन खरीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस पहल के तहत इंटरनेट उपभोक्ता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जीओएसएफ डाट इन पर लाग इन कर सकते हैं और करीब 50 भागीदारों के उत्पाद खरीद सकते हैं जिनमें ई-कामर्स, स्थानीय या क्लासिफाइड, आनलाईन ट्रेवल साईट और बैंकिंग,वित्तीय और बीमा उद्योग के उत्पाद खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि खरीदारी के लिए लाग-इन करने वालों की बढती तादाद को देखते हुए हमारा मानना है कि भारत में यह बहुत सफल होगा। उन्होंने बताया ‘‘होमशॉप18 डाट काम की बिक्री में 300 फीसद की बढोतरी हुई और ज्यादातर इलेक्ट्रानिक और जीवनशैली से जुड़े उत्पाद अपराह्न तक बिक गए।’’

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:00 PM
शीर्ष छह कंपनियों ने गंवाए 25,838 करोड़ रुपये, ओएनजीसी को सबसे ज्यादा नुकसान

मुंबई! सेंसेक्स की शीर्ष छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 25,838 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी रही। बीते सप्ताह जिन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा उनमें ओएनजीसी के अलावा कोल इंडिया और टीसीएस शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। ओएनजीसी सबसे ज्यादा नुकसान रही। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,843 करोड़ रुपये घटकर 2,23,567 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं टीसीएस को 5,284 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,42,881 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी को 4,487 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,32,786 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 2,437 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 1,30,767 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 899 करोड़ रुपये घटकर 1,62,813 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इस रुख के उलट एचडीएफसी को सप्ताह के दौरान बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 2,238 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,31,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,618 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 2,71,525 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 629 करोड़ रुपये की बढोतरी के साथ 1,31,031 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में 624 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 1,55,692 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही। उसके बाद टीसीएस, आईटीसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस का नंबर आता है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:00 PM
इंजीनियरिंग निर्यात 60 अरब डालर के लक्ष्य को नहीं कर सकेगा पूरा

नई दिल्ली। अमेरिका और यूरोप जैसे पश्चिमी बाजारों में मांग कम होने के कारण भारत का इंजीनियरिंग निर्यात 2012-13 के दौरान तय 60 अरब डालर का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईईपीसी) के एक अधिकारी ने कहा ‘‘इंजीनियरिंग निर्यात के मौजूदा रुख के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नजर आता है। हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 52 से 55 अरब डालर के बीच रहेगा।’’ चालू वित्त वर्ष की शुरूआत में परिषद ने 72 अरब डालर का लक्ष्य तय किया था। हालांकि बाद में पारंपरिक बाजार से मांग में कमी के मद्देनजर इस घटाकर 60 अरब डालर कर दिया गया। अधिकारी ने कहा ‘‘अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों से इंजीनियरिंग उत्पादों की मांग कम रही।’’ अमेरिका और यूरोप को भारत से कुल 60 फीसद इंजीनिरिंग उत्पादों का निर्यात होता है। अप्रैल से नवंबर 2012 के दौरान इंजीनियरिंग निर्यात 7.5 फीसद घटकर 36 अरब डालर हो गया। इंजीनियरिंग निर्यात देश के कुल निर्यात में गिरावट के अनुरूप है जो चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में सालाना स्तर पर 5.95 फीसद घटकर 189.2 अरब डालर पर आ गया।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:01 PM
दिल्ली में पांच साल में पकड़े गए सात हजार बांग्लादेशी

नई दिल्ली। देश की राजधानी बांग्लादेशी घुसपैठियों का गढ बनती जा रही है और पिछले पांच साल में करीब सात हजार बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है । सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार राजधानी में पिछले पांच सालों में छह हजार 942 बांग्लादेशी या तो गिरफ्तार किए गए या फिर उन्हें स्वदेश वापसी के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफ.आर.आर.ओ) भेजा गया । दिल्ली पुलिस के अनुसार उत्तरी जिले में पिछले पांच साल में कुल 1369 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया । इनमें से 1360 को स्वदेश वापसी के लिए एफ. आर. आर. ओ. भेजा गया । इसके अलावा नौ बांग्लादेशी आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किए गए । मध्य जिले में पिछले पांच साल में 344 बांग्लादेशियों को स्वदेश वापसी के लिए एफ. आर. आर. ओ. भेजा गया । इनमें 2008 में 92, 2009 में 65, 2010 में 65, 2011 में 71 और 2012 में 31 अगस्त तक 51 बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गए । आरटीआई कार्यकर्ता आर. एच. बंसल ने दिल्ली पुलिस से पिछले पांच साल में राजधानी में पकड़े गए बांग्लादेशियों के बारे में जानकारी मांगी थी । उन्होंने यह भी पूछा था कि वर्तमान में दिल्ली में कितने बांग्लादेशी रह रहे हैं । इसके जवाब में दिल्ली पुलिस की ज्यादातर जिला शाखाओं ने अपने पास ऐसा कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने की बात कही है, जबकि नयी दिल्ली जिला पुलिस ने कहा है कि उसके क्षेत्र में कोई भी बांग्लादेशी अवैध रूप से नहीं रहा रहा है । पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक उत्तर पश्चिमी जिले में पांच साल के दौरान 660 बांग्लादेशी पकड़े गए । इनमें 2007 में 309, 2008 में 166, 2009 में 91, 2010 में तीस, 2011 में 58 तथा 2012 में 29 अगस्त तक छह बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए । नयी दिल्ली जिला पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जन सूचना अधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि इस जिले में कोई बांग्लादेशी अवैध रूप से नहीं रह रहा है । पिछले पांच साल में इस क्षेत्र में कोई भी बांग्लादेशी गिरफ्तार नहीं किया गया है । बांग्लादेशियों के मामले में सर्वाधिक संवेदनशील दक्षिणी जिला है । इस क्षेत्र में पिछले पांच वर्ष में 3,419 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए । 2007 में 1006, 2008 में 1126, 2009 में 528, 2010 में 413, 2011 में 269 और 2012 में अगस्त तक 77 बांग्लादेशी इस जिले में पकड़े गए । बाहरी जिले में बीते पांच साल में 47 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। 2007 में चार, 2008 में 39 और 2011 में चार बांग्लादेशी गिरफ्त में लिए गए । हालांकि, 2009 और 2010 के दौरान इस जिले में कोई बांग्लादेशी गिरफ्तार नहीं किया गया। दक्षिण पूर्वी जिले में 13 अक्तूबर 2008 को पुलिस की बांग्लादेशी सेल के गठन के बाद से 200 बांग्लादेशी गिरफ्त में लिए गए । 2009 में चार, 2010 में 42, 2011 में 73 और 2012 में एक सितंबर तक 81 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया । पश्चिमी जिला पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक उसके क्षेत्र में पिछले पांच साल में 891 बांग्लादेशी विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत वापस भेजे गए और 12 गिरफ्तार किए गए ।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:02 PM
उंचे हवाई किराए ने भारतीयों की विदेश घूमने की योजना चौपट की

नई दिल्ली। उंचे हवाई किराए और महंगाई की मार ने भारतीयों की विदेश घूमने की योजना चौपट कर दी है। एक अध्ययन के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल विदेश जाने वाले भारतीय सैलानियों की संख्या 14 प्रतिशत घटी है। ट्रैवेल पोर्टल ट्रिपएडवाइजर द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक, हालांकि, देश में ही सैर करने वाले लोगों की संख्या पिछले साल के समान है और हिल स्टेशन लोगों को सबसे अधिक लुभा रहे हैं, जिसके बाद लोग सागर किनारे जाना पसंद कर रहे हैं। ट्रिपएडवाइजर ने कहा कि इस साल लोगों द्वारा विदेश जाने की योजना ठंडे बस्ते में डालने की कई वजहें हैं जिनमें प्रमुख वजह उंचे हवाई किराए, महंगाई और दफ्तर से छुट्टियां नहीं मिलना है। वर्ष 2013 के लिए आनलाइन उपभोक्ताओं के बीच कराए अपने दूसरे सर्वेक्षण पोर्टल ने पाया कि इस साल विदेश जाने वाले लोगों का प्रतिशत 50 है, जबकि पिछले साल 64 प्रतिशत लोगों ने विदेश का रुख किया था। ट्रिपएडवाइजर इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा, ‘‘ बढते हवाई किराए, होटल के कमरों के उंचे किराए और तेज महंगाई ने लोगों लोगों की विदेश घूमने की योजना बिगाड़ दी है और सैलानियों ने अगले साल इस तरह का रुख जारी रहने को लेकर अपनी चिंता जताई है।’’

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:03 PM
पूर्वोत्तर में देश का अगला जैविक उत्पादक बनने की क्षमता

शिलांग! केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रंस्करण उद्योग राज्य मंत्री चरणदास महंत ने आज कहा कि यदि नवीन अनुसंधान से कृषि विकास आये तो पूर्वोत्तर क्षेत्र में देश का अगला जैविक उत्पादक बनने की क्षमता है। चरण ने कहा, ‘‘आईसीएआर और क्षेत्र के अन्य राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में होने वाले नवीन अनुसंधानों को स्वीकार करके कृषि विकास को विस्तारित किया जाए तो पूर्वोत्तर क्षेत्र में देश का अगला जैविक उत्पादक बनने की पूरी क्षमता है।’’ उन्होंने यह बात यहां पास स्थित उमियम स्थित आईसीएआर रिसर्च काम्प्लेक्स फॉर एनईएच का दौरा करने के बाद कही।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:04 PM
थॉमस की नई किताब खेतीबाड़ी पर

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री के.वी. थॉमस की नई किताब देश के कृषि क्षेत्र के सामने मौजूद चुनौतियों पर है। इस किताब फॉर द ग्रेंस का लोकार्पण कल कृषि मंत्री शरद पवार करेंगे। इस किताब में थॉमस के उन भाषणों का संग्रह किया गया है, जो उन्होंने कृषि राज्यमंत्री के रूप में दिए। थॉमस को पिछले साल खाद्य मंत्री बना दिया गया था। थॉमस ने कहा कि मेरा मानना है कि मेरे संबोधनों से पाठक को इस बात का संकेत मिल जाएगा कि भारत के प्रति मेरा क्या दृष्टिकोण है, और अगर भारत को कृषि प्रधान देश के रूप में सफल होना है, तो मेरी क्या राय है। किताब की भूमिका कृषि विज्ञानी एम. एस. स्वामीनाथन ने लिखी है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:05 PM
सेना के अस्पतालों ने इतनी दवाएं खरीदीं जो 109 साल के लिए काफी हैं

नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के कुछ अस्पतालों द्वारा दवाओं की खरीद पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनमें से कुछ की खरीद में 100 गुणा तक अधिक कीमत अदा की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ औषधियों के मामले में ओवर स्टाकिंग इतनी अधिक थी कि औसत मासिक अनुरक्षण संख्या के आधार पर यह छह से 109 वर्ष की आवश्यकता की पूर्ति करती। इतनी अधिक मात्रा में दवाओं की खरीद पर कैग ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि इसमें से अधिकतर औषधियों का जीवनकाल दो साल में समाप्त हो जाएगा। कैग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इन अस्पतालों में 12 प्रतिशत चिकित्सा अधिकारियों की कमी, तीन साल में सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से भर्ती 508 में से 73 चिकित्सा कैडटों के सेवा छोड़ने, 190 विशेषज्ञों के पलायन और सेना के विभिन्न अस्पतालों में 22108 उपकरणों की कमी पर भी गहरी चिंता जताई है। रिपोर्ट में इन कमियों पर चिंता जताते हुए कहा गया है कि सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं (एएफएमएस) युद्ध और शांति दोनों में रक्षा सेवाओं की संकटकालीन संभार-तंत्र शाखाओं में से एक है। इसका उद्देश्य सशस्त्र बल कर्मियों तथा उनके परिवारों के स्वास्थ्य को बनाए रखना एवं बेहतर बनाना है। सैन्य क्षेत्रों में 90 सैन्य अस्पतालों के अतिरिक्त देश भर में फैले विभिन्न बेड क्षमताओं के 133 मिलिटरी अस्पताल हैं। अपनी रिपोर्ट में कैग ने कहा है कि सेना के इन अस्पतालों में मार्च 2011 तक 298 यानी 14 प्रतिशत विशेषज्ञों की कमी थी। एमबीबीएस चिकित्सकों को विशेषज्ञों के रूप में श्रेणीबद्ध किया जाता है। इसमें कहा गया है कि इसी तरह इन अस्पतालों में नर्सों तथा अर्द्ध चिकित्सा कार्मिकों की भी भारी कमी है। कुछ अस्पतालों में तो इनकी 39 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई है। कैग ने कहा है कि उसने जिन 28 अस्पतालों का निरीक्षण किया उनमें से अधिसंख्य में पोर्टेबल मल्टी चैनल ईसीजी, बेड-साइड मानिटर हार्ट रेट डिस्पले, डीसी डेफिब्रिललेटर, नेबुलाइजर इलेक्ट्रिक, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड यूनिट जैसे उपकरणों की गंभीर कमी पाई गई। स्ट्रेचर एम्बुलेंसों की कमी के उल्लेख में रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2008 से जुलाई 2011 के दौरान ऐसी एंबुंलेंसों का अभाव 48 प्रतिशत से बढ़कर 57 प्रतिशत तक हो गया। इसमें बताया गया है कि एक्सरे मशीनों की सभी 227 पॉलीक्लीनिक में व्यवस्था की गई थी। लेकिन उनके परिचालन के लिए रेडियोग्राफर 79 पॉलीक्लीनिक के लिए स्वीकृत नहीं किए गए। ऐसे में कई जगहों पर एक्सरे मशीनें उपयोग में नहीं लाई जा सकीं। रपट में उपकरणों की निष्क्र्रियता पर गहरी चिन्ता का इजहार करते हुए कहा गया है कि गैर सैन्य स्टेशनों में कर्मियों के उपचार के लिए पैनल वाले अस्पतालों पर आश्रित रहना पड़ता है। 15 गैर सैन्य स्टेशनों पर पैनल वाला कोई भी अस्पताल उपलब्ध नहीं था जिससे कार्मिक चिकित्सकीय उपचार से वंचित रहे।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:05 PM
फर्जी फोन कॉल : नर्स ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिये डीजे को जिम्मेदार ठहराया

लंदन। ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की गर्भवती पत्नी केट मिडलटन को लेकर आए एक फर्जी फोन कॉल के बाद आत्महत्या करने वाली भारतीय मूल की नर्स ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी दुखद मौत के पीछे आस्ट्रेलियाई डीजे का मजाकिया फोन कॉल है। नर्स यहां किंग एडवर्ड सातवें अस्पताल में इलाज करा रही केट की देखरेख कर रही थीं। डेली मेल ने परिवार के नजदीकी सूत्रों के हवाले से कहा कि अपने तीन सुसाइड नोट में से एक में नर्स जेसिंथा सल्दान्हा (46) ने आस्टेñलियाई रेडियो डीजे मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चियन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है और अपनी मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। दो बच्चों की मां जेसिंथा को लंदन के किंग एडवर्ड सातवें अस्पताल में कर्मचारियों के लिए बने एक घर में फंसी पर झूलते पाया गया था। इसी अस्पताल में 30 वर्षीय केट का इलाज किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि झूठे फोन कॉल के एक घंटे के अंदर ही डीजे ने फिर से अस्पताल फोन किया और जेसिंथा से दुबारा बातचीत की और उसे बताया कि उन्होंने एक मजाक किया था जिसे वे प्रसारित करने वाले हैं।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:05 PM
सियाचिन ग्लेशियर में छह जवानों की मौत, एक लापता

नई दिल्ली। सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में आज हिमस्खलन में छह सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता हो गया। सेना के सूत्रों ने यहां बताया कि सियाचिन ग्लेशियर के हनीफ सब सेक्टर में सुबह सात बजे हिमस्खलन आया, जिसमें पहली असम रेजीमेंट के छह जवान मर गए एवं एक लापता हो गया। वे वहां तैनात थे। सूत्रों के अनुसार लापता सैनिकों को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि चौकियों के बीच सैनिकों की आवाजाही यह घटना घटी। उन्होंने कहा कि कई सालों में पहली बार इस ग्लेशियर क्षेत्र में भारतीय चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई। उन्होंने कहा कि असम इकाई 102 सियाचिन ब्रिगेड का अंग है और यह 15-16 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। पिछले साल इसी क्षेत्र में हिमस्खलन में पाकिस्तानी शिविर चपेट में आया था और 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मर गए थे। भारत ने पिछले करीब 30 साल से सियाचिन में अपने सैनिक तैनात कर रखे हैं। भारत ने दुश्मन की गोलियों से कहीं अधिक जवान मौसम और प्रतिकूल भौगोलिक स्थितियों की वजह से गंवाए हैं।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:07 PM
हिस्ट्री कांग्रेस ने उजागर किए कई अनछुए पहलू
दो दिवसीय अधिवेशन का समापन, नए शोध, अन्वेषण व संभावनाओं पर बल

जयपुर। राजस्थान हिस्ट्री कांग्रेस के अधिवेशन का रविवार को समापन हो गया। दो दिन चले इस 28वें अधिवेशन में देशभर से आए सुविख्यात इतिहासकारों ने राजस्थान के इतिहास एवं संस्कृति के कई अनछुए पहलू सामने आए। इनमें नई शोध, अन्वेषण एवं संभावनाओं पर बल दिया गया। रविवार को अंतिम दिन विभिन्न तकनीकी सत्र हुए और आखिर में वेलिडिक्ट्री सेशन हुआ।
रविवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. विभा उपाध्याय की अध्यक्षता में हुए पहले सत्र में जामिया विवि दिल्ली से आए डॉ. जिब्राहिल ने नागौर के अहिक्षत्र किले के स्थापत्य की विवेचना की। डॉ. राजेंद्र कुमार ने बीकानेर रियासत के जल प्रबंधन पर शोधपत्र पेश किया जबकि डॉ.नितिन गोयल ने अलवर रियासत के अभिलेखों के आधार पर पारिस्थितिकी सूचनाओं पर शोधपत्र पढ़ा। डॉ. ज्योत्सना ने महाराजा मान सिंह की भटियारी शांति के सांस्कृतिक योगदान पर शोधपत्र प्रस्तुत किया। आयोजन प्रभारी डॉ. गोपालशरण गुप्ता ने बताया कि वर्धमान विवि कोटा में इतिहास के प्रोफेसर बीके शर्मा की अध्यक्षता में हुए दूसरे सत्र में अशोक कुमार ने डीग के भवनों की वास्तुशिल्प का विश्लेषण किया जबकि अशोक गाड़ी ने जैसलमेर रियासत के पालीवाल ब्राह्मणों की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ.राजशेखर पुरोहित ने महाराजा सूरतसिंह के कालखंड में बीकानेर रियासत में प्रचलित व्यापक विविध रूपों पर शोधपत्र पेश किया। डॉ. फूल सिंह सहरिया ने तिजारा रियासत के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. मयंक गुप्ता ने बीकानेर के भूस्वामित्व संबंधों का विशद विवेचन किया। डॉ. अनुराधा राठौड़ ने ढोला-मारू आख्यान के संबंध में तत्कालीन समाज को रूपायित किया। आयोजन के प्रबंध संयोजक डा. सर्वदमन मिश्रा ने बताया कि प्रो. नीलिमा वशिष्ठ एवं शशि देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित तीसरे सत्र में डॉ. वीके वशिष्ठ ने जयपुर रियासत के संदर्भ में भारत छोड़ो आंदोलन का विवेचन किया जबकि डॉ. निकी चतुर्वेदी ने राजस्थान में बौद्ध वास्तु परंपरा पर शोध प्रस्तुत किया। डॉ. परवेल नाजिर ने भाषाई समाचारपत्रों के विकास पर शोधपत्र पेश किया। इस सत्र में कुल 13 शोधपत्र पेश किए गए। आयोजन प्रभारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि विभिन्न सत्रों में अलवर से आई प्रोफेसर मीना अंबेश ने अलवर रियासत में आधुनिक शिक्षा-एक अध्ययन-ब्रिटिश प्रभाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण शोधपत्र प्रस्तुत किया। इसके अलावा सुनीता शेखावत ने अंत:पुर क्षेत्र, सुनीता स्वामी ने महर्षि दयानंद, डा. जगदीश नारायण ने संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में बीकानेर के शासकों का योगदान, डॉ. गोपाल शरण गुप्ता ने राजस्थान के परमार शासक एवं सूर्योपासना, दीपाली कुमारी ने श्यामल दास की कृति में उच्च वर्ग के विशेष संदर्भ, ललिता ने जगत अंबिका मंदिरों में अप्सराएं, डा. हुकमचंद जैन ने ईसाई मिशनरियों की कोटा रियासत के पीपलोदा ग्राम के संदर्भ में गतिविधियां, डा. रतनकुमार स्वामी एवं डा. तौफिक हुसैन ने राजस्थान के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक भटनेर दुर्ग, डा. रमाकांत मिश्र ने राजस्थान में नाथ योगियों का प्रभाव आदि विषयों पर शोधपत्र पेश किए। शाम को आयोजित समापन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठतम इतिहासकार प्रो. आर.एस. बारेठ रहे जबकि अध्यक्षता भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सदस्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. एस.एन. दुबे ने की। राजस्थान विवि के राजस्थान अध्ययन केंद्र जयपुर के निदेशक प्रो. कृष्णगोपाल शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। अधिवेशन के दौरान 75 से अधिक शोधपत्र पढ़े गए। राजस्थान हिस्ट्री कांग्रेस के तकनीकी सत्र राजस्थान विवि के मानविकी हॉल, दो लेक्चर थिएटर (रूम नंबर 21 एवं 23) में लगातार चलते रहे। समापन सत्र से पहले जनरल हाउस मीटिंग हुई।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:09 PM
चमकदार वस्तु का रहस्य सुलझाने लेह जाएगा इसरो का दल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र की एक झील के ऊपर आकाश में उड़ती नजर आने वाली रहस्यमयी चमकदार वस्तुओं के बारे में पता लगाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों का एक दल जल्द ही लेह पहुंचेगा। वैज्ञानिकों का दल यह पता लगाएगा कि चमकदार वस्तुएं ‘चीनी लालटेन’ तो नहीं हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लेह से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पैंगोंग झील के ऊपर रहस्यमयी चमकदार वस्तुओं के चीनी लालटेन होने की शुरु आती रिपोर्ट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां दूसरे संगठन के विशेषज्ञों से आकलन कराना चाहती थीं ताकि इसके बारे में पुष्टि हो सकें। सूत्रों ने कहा कि ऐसे में इसरो से वैज्ञानिकों का एक दल भेजने का आग्रह करने का फैसला किया गया। यह दल उड़ती वस्तुओं की जांच करेगा और फिर अपनी रिपोर्ट देगा। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने इसी साल अक्टूबर में सरकार को इन रहस्यमयी वस्तुओं के बारे में लिखा था। इसके साथ ही लेह स्थित 14-कोर को सतर्क कर दिया गया था। लद्दाख क्षेत्र में नजर आने वाली इन वस्तुओं के नजर आने के बाद कई संगठनों के वैज्ञानिकों ने वायुसेना के साथ विचार-विमर्श किया है। वायुसेना के रेडार भी इन वस्तुओं से जुड़ा कोई संकेत हासिल करने में नाकाम रहे। सरकार ने इस तरह की वस्तु को मार गिराने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया क्योंकि इस क्षेत्र में आखिरी बार 1962 में चीन के साथ युद्ध के दौरान गोलीबारी हुई थी और इस वस्तु को मार गिराने से तनाव बढ़ सकता है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसरो के वैज्ञानिक कब इन उड़ती रहस्यमयी वस्तुओं का पता लगाने के लिए लेह पहुंचेंगे। इन दिनों फिर से ये वस्तुएं दिखाई दे रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों का इशारा इस ओर भी है कि ‘चीनी लालटेन’ के जरिए यह चीन की सेना का मनोवैज्ञानिक अभियान भी हो सकता है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:10 PM
सुंदरवन में ग्रिड से जलवायु परिवर्तन को मिलेगा बढ़ावा

सुंदरवन (पश्चिम बंगाल)। विशेषज्ञों का मानना है कि सुंदरवन में दूरदराज के द्वीपों तक बिजली के ग्रिड का विस्तार जारी रहने से न सिर्फ मौजूदा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की व्यवहार्यता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा बल्कि जलवायु परिवर्तन की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। शोध संस्था सीयूटीएस इंटरनेशनल की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन के खतरे और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में बिजली क्षेत्र की भूमिका को देखते हुए जरूरत उपयुक्त रणनीति तैयार करने की है ताकि बिजली क्षेत्र में कोयला और जीवाश्म ईंधन का युक्तिसंगत उपयोग हो सके। भारत में जीवाश्म ईंधन से चलने वाले ऊर्जा क्षेत्र की कार्बन उर्त्सजन में प्रमुख भूमिका रही है। माना जाता है कि दुनिया भर में जीवाश्म र्ईधन जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं। अधिकारियों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 96 प्रतिशत बिजली उत्पादन में कोयले के जरिए होता है। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की दूरदराज ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत दूरदराज के गांवों के लिए ऐसी परियोजना विकसित करने की जरूरत पर बल दिया गया है जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का इस्तेमाल होता है। वर्ष 2010 से 2020 के बीच बिजली की मांग में 10 से 20 गुना वृद्धि होने के अनुमान को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार सुंदरवन के 1076 गांवों में ग्रिड आधारित बिजली पर जोर दे रही है। पर्यावरण विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि सुंदरवन में मिट्टी नरम है और बड़े-बड़े एवं भारी पारेषण खंभे लगाए जाने से कटाव में वृद्धि हो सकती है तथा पानी वाले क्षेत्रों में खंभे लगाए जाने से समुद्री ज्वार भी प्रभावित हो सकता है। सुंदरवन में 10 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे गैर सरकारी संगठन सब्ज संघ के अंशुमान दास ने कहा कि इस योजना के तहत लगाए जा रहे खंभों से पारिस्थितिकी प्रभावित होगी। पश्चिम बंगाल हरित ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के पूर्व निदेशक एस पी जी चौधरी का मानना है कि सुंदरवन के संवेदनशील डेल्टा इलाकों में सिर्फ हरित ऊर्जा ही एकमात्र समाधान है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:10 PM
सरबजीत के वकील अब कुलदीप की रिहाई के लिए प्रयासरत

जालंधर। पाकिस्तान की अदालत द्वारा मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के मुकदमे की पैरवी कर रहे अवैस शेख अब पिछले बीस साल से कथित रूप से जासूसी के आरोप में पाक जेल में बंद एक अन्य भारतीय नागरिक कुलदीप सिंह की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे हैं। शेख ने बताया है कि बहुत जद्दोजहद के बाद उन्हें लाहौर के केंद्रीय जेल में बंद भारतीय कैदी कुलदीप सिंह से मिलने की गृह सचिव ने अनुमति दी। अनुमति मिलने के बाद उन्होंने13 दिसंबर को उनसे मुलाकात की। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे भारतीय कैदी कुलदीप सिंह को न तो ‘दया याचिका’ (मर्सी लेटर) भेजने और न ही परिजनों को पत्र लिखने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान मैंने कुलदीप को उर्दू में लिखी दया याचिका का मसौदा हस्ताक्षर करने के लिए दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने सिंह के हाथ से वह दस्तावेज छीन लिया और जेल उपाधीक्षक के हवाले कर दिया। शेख ने आरोप लगाया कि जेल अधिकारी ने पढ़ने के बाद उसे यह कहते हुए वापस देने से इंकार कर दिया। यहां किसी प्रकार के पत्राचार की अनुमति नहीं है। अधिवक्ता ने कहा कि मैने जेल उपाधीक्षक को कहा कि यह पत्र नहीं है बल्कि उर्दू में लिखी दया याचिका है, लेकिन वह नहीं माने। इस बारे में मैं जल्दी ही लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करूंगा। शेख ने कहा कि मुलाकात के दौरान कुलदीप ने मुझे बताया कि अदालत ने सुनवाई की अवधि को उसकी सजा में जोड़ने की अनुमति दे दी है। इस तरह वह बीस साल की सजा काट चुका है और पांच साल और जेल में बिताने होंगे। इस पर मैंने उसे ‘मर्सी लेटर’ देते हुए कहा कि इंशा अल्लाह आप इससे बहुत पहले रिहा हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंैने कुलदीप से कहा कि मैं राष्ट्रपति के समक्ष ‘मर्सी लेटर’ भेज कर उनसे मानवीय आधार पर माफी देने का निवेदन करूंगा। इसके बाद मैंने मसौदा कुलदीप को हस्ताक्षर करने के लिए दिया तथा मां, पत्नी और बेटे के नाम संदेश लिखने के लिए कागज भी दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंह को अपने परिजनों के नाम संदेश भेजने की भी अनुमति नहीं दी गई। अधिवक्ता ने कहा कि हालांकि उस समय मेरे आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब मेरी मुलाकात के दौरान जेल उपाधीक्षक, सीआईडी की विशेष शाखा और काउंटर टेररिज्म विभाग के अधिकारियों के अलावा पाक सेना के एक मेजर और उनके कनिष्ठ भी वहां मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:11 PM
अब ‘आकाश’ पर करें वैज्ञानिक प्रयोग

नई दिल्ली। अब छात्र सस्ते टैबलेट आकाश पर भी वैज्ञानिक प्रयोग कर सकेंगे और उन्हें इसके लिए प्रयोगशाला में जाने की जरूरत नहीं होगी। सस्ता टैबलेट आकाश को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वर्चुअल लैब परियोजना से जोड़ दिया गया है जिससे छात्रों को न केवन विज्ञान एवं गणित के जटिल प्रयोगों को समझने में मदद मिलेगी बल्कि वे इसका अभ्यास भी कर सकेंगे। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन (एनएमआईसीटी) के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने बताया कि वर्चुअल लैब को सस्ते लैपटाप आकाश से जोड़ा गया है जिस पर छात्र न सिर्फ प्रयोग कर सकते हैं बल्कि विज्ञान एवं गणित से जुड़ी विषयवस्तु भी समझ सकते हैं क्योंकि इस पर लेक्चर एवं वीडियो भी लोड किए गए हैं। वर्चुअल लैब ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से छात्र इंटरनेट के उपयोग से कोई प्रयोग कर सकते हैं या किसी विषय को आभासी तरीके से समझ सकते हैं। मसलन अगर किसी छात्र को कोई सर्किट तैयार करना है तो वर्चुअल लैब में दिशा-निर्देशों के साथ ऐसे उपकरण एवं वस्तुएं रखी गई हैं जिसका उपयोग कर वे सर्किट तैयार कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें शिक्षकों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आकाश पर ‘प्रोक्सिमिटी’ खंड में लक्चर एवं वीडियो डाले गए हैं जहां छात्र आॅफलाइन शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। इस खंड में 141 पाठ्यक्रम डाले गए हैं जो उच्च शिक्षा के विविध आयामों से जुड़े हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जाने-माने शिक्षाविदों के सहयोग से अपने शैक्षणिक पोर्टल ‘साक्षात’ पर सीधे लैब टेस्ट करने की सुविधा प्रदान की है और इसी व्यवस्था को आकाश से जोड़ा गया है। इसके माध्यम से छात्रों को अपने प्रदर्शन का आकलन करने और अपने सवालों का जवाब ढूंढने में भी मदद मिलेगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश के सुदूर क्षेत्रों में छात्रों को बेहतर उच्च शिक्षा प्रदान करना चाहती है। अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को ब्राडबैंड इंटरनेट सुविधा से जोड़ा गया है। इस परियोजना के तहत सस्ता टैबलेट आकाश के माध्यम से उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने की योजना बनाई गई है। मसलन गोरखपुर, हाजीपुर, हिसार या ऐसे ही किसी क्षेत्र पढ़ाई करने वाला कोई छात्र अंतरिक्ष विज्ञान पर कोई प्रयोग करना चाहता है तो आकाश के माध्यम से पोर्टल पर न केवल उसे इसरो द्वारा तैयार की गई ताजा जानकारी मिलेगी बल्कि वह सम्बंधित प्रयोग भी कर सकेगा। सस्ते टैबलेट आकाश पर इन प्रयोगों और पढ़ाई के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। सभी पाठ्य सामग्री निशुल्क खुले स्रोत के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:11 PM
अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में कैरी को मनोनीत करने की संभावना

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सीनेटर जान कैरी को अपने अगले विदेश मंत्री के रूप में नामित किए जाने की संभावना है। सीनेट की बेहद शक्तिशाली माने जाने वाली विदेश सम्बंध समिति के अध्यक्ष 69 वर्षीय कैरी विदेश नीति सम्बंधी मुद्दों पर ओबामा के खास विश्वासपात्र माने जाते हैं। कई बार कैरी विदेश नीति सम्बंधी मामलों में ओबामा प्रशासन की मदद को आगे आ चुके हैं और विशेष कर पाकिस्तान के सम्बंध में तो उनकी विशेष भूमिका रही है। उन्होंने अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच कई बार पाक की यात्रा की जिनमें से आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद की उनकी इस्लामाबाद की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। पाकिस्तान को पांच साल में साढ़े सात अरब डॉलर से अधिक की मदद मुहैया कराने वाले कैरी लुगार बर्मन विधेयक के लेखक और मैसाचुसेट्स के सीनेटर के विदेश मंत्री पर नामांकन की घोषणा अगले सप्ताह के शुरूआत में होने की उम्मीद है। वर्ष 2004 में उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था लेकिन वह तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश से हार गए थे। यदि सीनेट उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो कैरी हिलेरी क्लिंटन का स्थान लेंगे जिन्होंने ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल की समाप्ति पर पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। ओबामा प्रशासन का पहला कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा। पिछले सप्ताह से पेट के संक्रमण से पीड़ित हिलेरी क्लिंटन कल बेहोश हो गई थीं और उन्हें सिर में मामूली चोट लगी थी। उनके प्रवक्ता ने बताया कि पूरी तरह ठीक होने तक वह घर से ही कामकाज करेंगी। मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि ओबामा कैरी को अपने अगले विदेश मंत्री के रूप में नामित करने का मन बना चुके हैं । संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सुसेन राइस उनकी पहली पसंद थीं लेकिन उन्होंने खुद को इस पद की दौड़ से पीछे हटा लिया था। रिपब्लिकन सीनेटरों की ओर से कड़े विरोध का सामना करने के बाद राइस ने खुद ही पीछे हटने का फैसला किया था। ओबामा ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया था। ऐसी आशंका थी कि रिपब्लिकन राइस को किसी सूरत में इस पद पर काबिज नहंी होने देंगे। लेकिन राइस के विपरीत कैरी को आसानी से सीनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है क्योंकि वह काफी लंबे समय से अमेरिकी सीनेट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कैरी के रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ काफी अच्छे संबंध बताए जाते हैं। सीनेटर जान मैक्केन ने हाल ही में मजाकिया लहजे में कैरी को ‘‘मिस्टर मंत्री’’ कह कर सम्बोधित किया था। सीएनएन ने यह रिपोर्ट दी है । 11 दिसंबर 1943 को कोलोराडो के आयूरोरा में फिट्जसिमोस के सैन्य अस्पताल में पैदा हुए कैरी येल यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं और उन्होंने बाद में अमेरिकी वायुसेना में भी अपनी सेवाएं दीं जहां वह दो बार वियतनाम में भी ड्यूटी पर तैनात रहे। वह पहली बार 1984 में सीनेट के लिए चुने गए थे । वह दसवें सर्वाधिक वरिष्ठ सीनेटर और सीनेट में सर्वाधिक कार्यकाल तक रहने वाले दूसरे सीनेटर हैं। अपने पाकिस्तान समर्थक रुख के कारण कई भारतीय राजनयिक और थिंक टैंक उन्हें भारत के पक्ष में नहीं मानते लेकिन उनके करीबी लोगों का मानना है कि वह भारत अमेरिका दोस्ती के प्रबल समर्थक हैं। कैरी ने न केवल ऐतिहासिक परमाणु संधि के पक्ष में मतदान किया था बल्कि वह पिछले कई सालों में कई मौकों पर भारत की यात्रा पर जा चुके हैं । उन्हें भारत की अच्छी समझ है और नई दिल्ली को वह आने वाले दशकों में अमेरिका का महत्वपूर्ण साझीदार मानते हैं।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:13 PM
भारत के उच्चतम न्यायालय का सम्मान करता है इटली: रक्षा मंत्री

कोच्चि। इटली ने आज भरोसा जताया कि दो भारतीय मछुआरों की हत्या के सिलसिले में केरल की एक अदालत में सुनवाई का सामना कर रहे दो इतालवी मरीनों के मामले को राष्ट्रीय कानूनों और अंतर्राष्ट्रीय न्याय के अनुरूप सुलझाया जाएगा। दो इतालवी मरीनों मासिमिलियानो लतोरे और सल्वातोरे जिरोने से मिलने शनिवार रात यहां आए इटली के रक्षा मंत्री जियाम्पाओलो डि पाओलो ने संवाददाताओं से कहा कि हम भारत के उच्चतम न्यायालय का सम्मान करते हैं। हमें भरोसा है कि यह मामला राष्ट्रीय कानूनों और अंतर्राष्ट्रीय न्याय के अनुरूप सुलझाया जाएगा। इटली ने कुछ दिन पहले रोम में भारतीय राजदूत को बुलाकर कहा था कि दोनों मरीनों के मामले में भारत का उच्चतम न्यायालय जल्द फैसला करे। मंत्री ने कहा कि मैं यहां दो इतालवी मरीनों से मिलने आया हूं। वे ड्यूटी में हैं। यहां आना मेरी जिम्मेदारी है। वे अब भी मिशन में हैं। वे मिशन का समर्थन कर रहे हैं। अफगानिस्तान के प्रांत हेरात से विशेष विमान से आए डि पाओलो ने कहा कि मैं अफगानिस्तान से यहां आया हूं। वहां मैंने कई (इतालवी) सैनिकों से मुलाकात की। इसी तरह से मैं यहां (मरीनों से) मिलने आया। यह पूछे जाने पर कि क्या मरीन क्रिसमस पर इटली जा पाएंगे, डि पाओलो ने कहा कि भारत से ज्यादा कोई अन्य क्रिसमस को मनाने का मूल्य नहीं समझ सकता। हमारे लिए क्रिसमस जश्न है। इसलिए आप समझ सकते हैं कि हम उन्हें कितना वापस लाना चाहते हैं ताकि वे अपने माता-पिता और अन्य परिजनों से मिल सकें। मुझे भरोसा है कि भारत के लोग इसे समझेंगे। मरीनों ने केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके जमानत शर्तों में नरमी बरतने के लिए कहा था कि ताकि वे अपने परिजनों से मिल सकें। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। उच्चतम न्यायालय ने मरीनों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई करने वाली भारतीय अदालतों के क्षेत्राधिकार को चुनौती देने वाली इतालवी सरकार की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था। मंत्री आज की इटली रवाना होंगे और उनके किसी केन्द्रीय या राज्यीय अधिकारी या मंत्री से मिलने की संभावना नहीं हैं। इस दौरान भारत में इटली के राजदूत जियाकोमो सैंफेलिस उनके साथ थे।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:13 PM
आपरेशन के बाद स्वास्थ लाभ ले रहे हैं मंडेला

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला की पित्ताशय की पथरी का सफल आपरेशन किया गया और अब वह स्वास्थ लाभ ले रहे हैं। राष्ट्रपति जैकब जुमा के प्रवक्ता मैक महाराज ने एक बयान में कहा कि आज की सुबह (शनिवार) पूर्व राष्ट्रपति के पित्ताशय की पथरी को हटाने के लिए एंडोस्कोपी की प्रक्रिया संपन्न हुई। बीते आठ दिसंबर को फेफड़े में संक्रमण के बाद 94 साल के मंडेला को प्रिटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराज ने कहा कि एंडोस्कोपी की प्रक्रिया सफल रही और अब वह स्वास्थ लाभ ले रहे हैं। चिकित्सा दल ने पित्ताशय की पथरी के मामले को देखने से पहले फेफड़े में संक्रमण का उपचार करने का फैसला किया। करीब एक सप्ताह तक मंडेला की सेहत को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं तथा सरकार एवं परिवार ने इसको लेकर चुप्पी साध रखी थी।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:13 PM
स्कूल गोलीबारी : पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए न्यूटाउन जाएंगे ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्राइमरी स्कूल में भीषण गोलीबारी के शिकार बच्चों के परिजनों से मिलने के लिए कनेक्टिकट में न्यूटाउन के दौरे पर जाने वाले हैं। इस गोलीबारी में 20 छोटे बच्चे तथा छह लोग मारे गए थे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने बताया कि राष्ट्रपति न्यूटाउन के दौरे पर जाएंगे और मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे तथा उन लोगों का आभार जताएंगे जो तुरंत मदद के लिए आगे आए। कार्नी ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में भी शिरकत करेंगे और भारतीय समयानुसार कल तड़के साढ़े पांच बजे सेंडी हुक एलिमेंट्री स्क्ूल में लोगों से मुलाकात करेंगे। यह बयान गोलीबारी की घटना के दो दिन बाद आया है। इस घटना में हमलावर ने स्कूल में गोलीबारी कर 20 बच्चों और छह वयस्कों की जान लेने से पूर्व घर में अपनी मां की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसकी मां इसी स्कूल में टीचर थी। बाद में उसका शव भी स्कूल में पाया गया। इस बीच अमेरिका में गुरुद्वारों का प्रतिनिधित्व करने वाली विश्व सिख परिषद ने आज देशभर के गुरुद्वारों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया। परिषद ने एक बयान जारी कर कहा कि गुरुद्वारों से रविवार 16 दिसंबर को सैंडी हुक एलीमेंट्री स्कूल के पीड़ितों की याद में विशेष ‘दीवान’ का आयोजन करने को कहा गया है। हमने दिवंगत बच्चों और लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष अरदास का आयोजन करने को भी कहा गया है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:14 PM
खुर्शीद ने अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी की निंदा की

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी अमेरिकी समकक्ष हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखकर कनेक्टिकट स्थित एक प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी की भर्त्सना की है। इस गोलीबारी में 20 बच्चों सहित 26 लोग मारे गए। खुर्शीद ने पत्र में कहा कि कनेक्टिकट के प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी की भयावह खबरें सुनकर मुझे गहरा आघात लगा। बच्चों की हत्या बेहद घृणित कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि आप और अमेरिकी जनता जिस तरह से इस संवेदनहीनता वाली कार्रवाई के संकट से उबरने और जख्म को भरने का प्रयास कर रही है, उसी के साथ भारत सरकार और भारतीय जनता आपके दुख को साझा करती है और पूरी संवेदना प्रकट करती है। विदेश मंत्री ने कहा कि कृपया मेरी निजी सहानुभूति और एकजुटता को स्वीकार करिए। यही भारत की जनता की भावना है जो अपने मित्र अमेरिकी जनता के लिए है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:15 PM
हिलेरी हुईं बेहोश, सिर में मामूली चोट

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन निर्जलीकरण की शिकार होने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी और उन्हें सिर में मामूली चोट आई है। वह पिछले कुछ दिनों से पेट के संक्रमण से पीड़ित थीं। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 65 वर्षीय हिलेरी पूरी तरह ठीक होने तक घर से ही काम करेंगी और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी करते रहेंगे। हिलेरी के करीबी सहायक तथा उप सहायक विदेश मंत्री फिलिप रेनिस ने कल बताया कि पेट के संक्रमण से पीड़ित होने के कारण वह निर्जलीकरण की शिकार हो गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। डाक्टरों की सलाह के अनुसार, वह अगले सप्ताह घर से ही कामकाज करेंगी और विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में रहेंगी। उनकी जल्द ही कार्यालय लौटने की इच्छा है। विदेश विभाग के एक अन्य अधिकारी के हवाले से सीएनएन ने बताया है कि हिलेरी इस सप्ताह की शुरुआत में बेहोश हो गई थीं और उनके सिर में लगी चोट गंभीर नहीं है। यह नहीं बताया गया है कि वह कहां बेहोश हुईं।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:16 PM
इंडिया गेट पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाए जाने को लेकर शीला दीक्षित ने जताया ऐतराज

नई दिल्ली। इंडिया गेट परिसर में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाए जाने के लिए मंत्री समूह की सिफारिशों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यह कहते हुए ऐतराज जाहिर किया है कि इससे क्षेत्र का माहौल प्रभावित होगा और घूमने फिरने के मकसद से यहां आने वाले लोगों की आवाजाही पर भी असर पड़ेगा। रक्षा मंत्री एके एंटनी, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और शहरी विकास मंत्री कमल नाथ को भेजे अलग-अलग पत्र में उन्होंने कहा कि स्मारक के लिए वैकल्पिक स्थल तलाशा जाना चाहिए। अगस्त में एंटनी की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह ने इंडिया गेट के समीप प्रिंसेस पार्क में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाने की सिफारिश की थी। इस सम्बंध में अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिया जाना है। सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले भेजे अपने पत्र में दीक्षित ने कहा है कि शहर में इंडिया गेट एकमात्र ऐसी लोकप्रिय जगह है, जहां लोग घूमने फिरने के मकसद से आते हैं और यहां स्मारक बनने से सुरक्षा कारणों से लोगों की आवाजाही प्रभावित होगी। स्मारक निर्माण से इलाके का माहौल भी प्रभावित होगा। विभिन्न युद्ध, संघर्ष और जम्मू कश्मीर में आतंक सम्बंधी, पूर्वोत्तर में उग्रवाद की घटनाओं में प्राण न्यौछावर करने जवानों के सम्मान में सशस्त्र बल राष्ट्रीय राजधानी में युद्ध स्मारक बनाने की मांग करते रहे है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:16 PM
युद्ध स्मारक बनाने को इंडिया गेट सही स्थान : एंटनी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने आज कहा कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निर्माण के लिए इंडिया गेट सही स्थान है। एंटनी का यह बयान दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस प्रस्ताव का विरोध करने की पृष्ठभूमि में आई है। एंटनी ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 1971 युद्ध की आज 41वीं वर्षगांठ के मौके पर यहां अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जहां तक हमारा सवाल है यह (इंडिया गेट) युद्ध स्मारक के निर्माण के लिए सही समय है। हम बहुत स्पष्ट हैं। रक्षा मंत्री से इंडिया गेट पर युद्ध स्मारक निर्माण का विरोध करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्रों पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि कई साल के प्रयास के बाद प्रधानमंत्री की ओर से गठित मंत्रियों के समूह और तीनों सेनाओं के प्रमुख यहां पर युद्ध स्मारक निर्माण पर सहमत हुए। यह पूछे जाने पर कि क्या शीला के पत्रों से इंडिया गेट परिसर में युद्ध स्मारक के निर्माण की प्रक्रिया विलंबित होगी, एंटनी ने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में पेश किए जाने से पहले शहरी विकास मंत्रालय ने सभी हितधारकों को पत्र लिखकर उनकी प्रतिक्रिया मांगी है, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम इस मुद्दे का समाधान निकालने में सफल होंगे। शीला दीक्षित ने एंटनी, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और शहरी विकास मंत्री कमल नाथ को लिखे अलग-अलग पत्रों में कहा है कि स्मारक के निर्माण के लिए वैकल्पिक स्थल चिन्हित होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:17 PM
पाक के सामने उठाया जा रहा है कालिया का मामला

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने आज कहा कि भारत कैप्टन सौरभ कालिया के मामले को पाकिस्तान के साथ उठा रहा है। पाकिस्तानी सैनिकों ने मई, 1999 में कालिया को पकड़कर प्रताडना देने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। रक्षा मंत्री से पूछा गया था कि भारत कैप्टन कालिया की मौत की जांच के लिए पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है? कैप्टन कालिया के पिता एन.के. कालिया संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के समक्ष इस मामले को ले गए हैं ताकि पाकिस्तान को उनके बेटे की मौत की जांच करने का आदेश दिया जा सके। उन्होंने उच्चतम न्यायालय में भी याचिका दायर कर मांग की है कि सरकार को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में इस मामले को ले जाने का आदेश दिया जाए। उच्चतम न्यायालय ने बीते शुक्रवार को एन.के. कालिया की याचिका पर जवाब मांगा था। उधर, भारत इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि वह इसे द्विपक्षीय मामला मानता है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:18 PM
वायुसेना के साथ रहेगा ‘अपाचे’ लड़ाकू हेलीकाप्टर: ब्राउन

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू हेलीकाप्टरों का हस्तांतरण करने की मांग की थलसेना की योजना के बीच वायु सेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने आज कहा कि अमेरिका से जल्द खरीदे जा रहे ‘अपाचे’ हेलीकाप्टर उसके पास ही रहेंगे, क्योंकि यह जारी खरीद प्रक्रिया है। एयर चीफ मार्शल ब्राउन ने यहां 1971 युद्ध की वर्षगांठ के एक कार्यक्रम से इतर कहा कि अपाचे (हेलीकाप्टर) हमारे पास ही रहने वाले हैं, क्योंकि यह जारी खरीद प्रक्रिया है। ब्राउन से इस सम्बंध में पूछा गया था कि क्या अमेरिका से खरीदे जा रहे अपाचे हेलीकाप्टर वायुसेना के साथ रहेंगे या थलसेना के। उन्होंने कहा कि अपाचे हेलीकाप्टर केवल दुश्मनों के टैंकरों पर हमला करने या हवा से जमीन पर अभियान चलाने के लिए नहीं हैं, बल्कि उनका उपयोग दुश्मन के रडार स्टेशनों पर हमला करने और हवा से हवा में अभियान चलाने जैसे कई मौकों पर किया जा सकता है। हाल में थलसेना ने कहा था कि वह रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजने की योजना बना रही है कि वायु सेना के लड़ाकू हेलीकाप्टरों को जल्द से जल्द हस्तांतरित किया जाए। सूत्रों ने कहा कि सेना ने यह भी कहा है कि प्रस्ताव में अपाचे हेलीकाप्टरों का हस्तांतरण भी शामिल किया जाए। गौरतलब है कि वायुसेना और थलसेना के बीच लड़ाकू हेलीकाप्टरों के बेड़े पर नियंत्रण को लेकर मतभेद हैं और रक्षा मंत्रालय ने सेना के पक्ष में फैसला किया ।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:18 PM
सेना के अधिकारियों में तनाव का अध्ययन करने का आदेश

नई दिल्ली। सेना में अधिकारियों एवं जवानों के बीच टकराव की स्थिति और खुदकुशी की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने नौजवान अधिकारियों में तनाव का अध्ययन करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने डीआरडीओ से कहा है कि इसे कम करने की तरकीबें भी विकसित की जाएं। डीआरडीओ में प्राणि विज्ञान के मुख्य नियंत्रक डब्ल्यू सेल्वामूर्ति ने कहा कि रक्षा मंत्री ने आदेश दिया है कि नौजवान अधिकारियों में तनाव का पूरा विवरण और अध्ययन अगले महीने उन्हें सौंपा जाए। रक्षा मंत्री ने नौजवान अधिकारियों पर अध्ययन करने का आदेश दिया है क्योंकि वे भी तनाव में होते हैं। दूसरे रैंक की तरह वे लोग समान परिस्थितियों और कामकाज के महौल में होते हैं। रक्षा मनोविज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से अध्ययन किया जा रहा है। इनमें उन अधिकारियों को शामिल किया जाएगा, जिनके सेवा में पांच से छह साल गुजरे हैं। सेल्वामूर्ति ने कहा कि अधिकारियों में तनाव का पूरा ब्यौरा तैयार करने के लिए अध्ययन किया जाएगा। अगर आगे दूसरे अध्ययन की जरूरत होगी, तो कुछ बदलावों के बाद इसे भी किया जाएगा। सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद के खिलाफ 50 साल से अधिक वक्त से लड़ रही है। नौजवान अधिकारी वे होते हैं, जो जमीनी स्तर पर चल रहे अभियानों में सैनिकों का नेतृत्व करते हैं। शुरुआती वर्षों में नौजवान अधिकारियों को बेहद कठिन परिस्थतियों से गुजरना पड़ता है। मानव प्रबंधन भी इनके उपर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। बीते 10 साल में 1,018 सैन्यकर्मी खुदकुशी कर चुके हैं। इनमें कुछ अधिकारी भी शामिल थे।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:18 PM
खुदाई में मिले पांच पुरावशेष

वाराणसी। शहर के जैतपुरा थानान्तर्गत सरैयां पुराना पुल के समीप वरुणा नदी किनारे शनिवार को मिट्टी की खुदाई में एक के बाद एक देव प्रतिमाओं के पांच पुरावशेष पाए गए । सूचना फैलते ही वहां हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई। मिली मूर्तियों में देवताओं की छवि बताई जा रही है । जिस इलाके में पुरावशेष मिले , वह मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में पीएसी तैनात कर दी। साथ ही सारनाथ स्थित पुरातत्व विभाग से इन पुरावशेषों की पड़ताल करने को कहा गया है। एसपी सिटी संतोष कुमार सिंह के साथ मौके का मुआयना करने के बाद एडीएम सिटी एम पी सिंह ने बताया कि वहां मिली दो मूर्तियां पुरातत्व महत्व की प्रतीत हो रही हैं। जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल वहां बल तैनात कर दिया गया है , जो पुरावशेष की सुरक्षा के अलावा भीड़ को नियंत्रित कर रहा है। गौरतलब है कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के लाट भैरव-सरैयां निवासी अमरनाथ मौर्या की वरूणा नदी के दक्षिण हिस्से में एक बीघा से अधिक जमीन है। पिछले तीन दिनों से वहां मिट्टी की खुदाई चल रही थी। इस दौरान पहले एक बड़ा पत्थर मिला , जिसे निकालने के बाद उसे शिवलिंग और अरघा मान लिया गया। इसके बाद एक मूर्ति को बजरंग बली और एक को राधा-कृष्ण का नाम दिया गया। नदी किनारे खुदाई के दौरान मूर्तियों के मिलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई । बड़ी संख्या में लोग वहां जुटने लगे। मूर्तियों के निकालने की खातिर श्रमदान होने लगा। आनन-फानन में वहां चढ़ावा चढ़ने लगा और पूजा सामग्री बिकने लगी। दूसरी तरफ पुरातात्विक विशेषज्ञों का मानना है कि ये पुरावशेष 12वीं शताब्दी के हैं। ये वह काल था, जब काशी पर इस वंश के प्रतापी राजा गोविन्द चन्द्र ने अपनी विजय पताका फहराई थी । माना जाता है कि उनकी पत्नी कुमार देवी ने बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था और सारनाथ में बौद्ध विहार भी निर्माण भी कराया था। कुछ मीटर की दूरी पर पांच पुरावशेष मिलने से माना जा रहा है कि वरूणा तट पर कभी मंदिर रहा होगा ।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:20 PM
राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में हैं दुर्लभ ऐतिहासिक पुस्तकें

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन की अपने पुस्तकालय को फिर से चमकाने की पहल का उद्देश्य इतिहास की झलक पेश करना है, जिसमें टीपू सुल्तान पर सन 1800 में लिखी पुस्तक के अलावा वर्ष 1904 में लार्ड जॉर्ज कर्जन की हस्ताक्षरित पुस्तक रखी हुई है। यह पहल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के प्रयासों का हिस्सा है, जोे इस वर्ष जुलाई में पदभार संभालने के बाद से यहां स्थित राष्ट्रपति भवन के 340 कमरों में ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को पुनर्जीवित करने के लिए समय दे रहे हैं। इस पुस्तकालय को वर्ष 1950 का वही पुराना स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, जब इसकी शुरुआत हुई थी। इसके लिए पुस्तकालय में रखीं मेजों को भी उसी अनुसार लगाया जा रहा है। पुस्तकालय में रखी 1800 से वर्ष 1947 की पुस्तकें किसी भी अनुसंधानकर्ता के लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं। इन पुस्तकों में वर्ष 1800 में अलेक्जेंडर बीस्टन द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘ए व्यू आफ द ओरीजिन एंड कंडक्ट आफ द वार विद टीपू सुल्तान’ शामिल है। इस पुस्तक में लेफ्टिनेंट जनरल जार्ज हैरिस के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना के अभियानों का उल्लेख है। इसमें मैसूर के पास टीपू सुल्तान की राजधानी श्रीरंगपत्तनम की घेराबंदी का भी उल्लेख है। पुस्तकालय की एक अन्य दुर्लभ पुस्तक ‘द ब्रिटिश गैलरी आफ इंग्रेविंग्स : फ्रॉम पिक्चर्स आफ द इटेलियन, फ्लेमिश, डच एंड इंग्लिश स्कूल्स’ शामिल है। यह पुस्तक विलियम फोर्स्टर द्वारा लिखी गई थी। यदि राष्ट्रीय अभिलेखागार इस पुस्तक को उसके मूल स्वरूप में वापस लौटाने में सफल रहा, तो इसे भी पुस्तकालय में स्थान मिल सकता है। पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 1807 में विलियम सावे, बेडफोर्ड बरी द्वारा किया गया था। पुस्तक को तत्कालीन वाइसराय लॉर्ड कर्जन को भेंट किया गया था और उन्होंने उस पर अपना हस्ताक्षर किया था। पुस्तक को संरक्षित करने राष्ट्रीय अभिलेखागार को भेज दिया गया है तथा पुस्तक जल्द ही राष्ट्रपति भवन के पुुस्तकालय में स्थान पा सकती है। वर्ष 1899 से 1905 तक भारत के वाइसराय रहे लॉर्ड कर्जन ने पुस्तक पर लिखा है कि पुस्तक मुझे हिल आफ त्रिपुरा के राजा ने भेंट की थी। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणू राजामणि ने कहा कि नया सॉफ्टवेयर लगने के बाद जल्द ही सभी पुस्तकों का डिजिटलीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद विशेष अनुमति प्राप्त करने के बाद अनुसंधानकर्ता और शोधार्थी इस खजाने का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह पुस्तकालय राष्ट्रपति भवन के भ्रमण के दौरान जनता के लिए खुला रहता है।

Dark Saint Alaick
16-12-2012, 08:20 PM
राष्ट्रपति ध्वज से नवाजी जाएंगी वायुसेना की दो इकाइयां

कोयम्बटूर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर और इसके आसपास के क्षेत्र में कल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। मुखर्जी अपनी यात्रा के दौरान 18 दिसंबर को सुलूर के वायुसेना स्टेशन पर दो स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति ध्वज सौंपेगे। पुलिस ने कहा कि मुखर्जी कल शाम को यहां पहुंचेंगे और रात में रुकने के बाद अगले दिन कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर कोलकाता जाएंगे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और कड़ी चौकसी रखी जा रही है। राष्ट्रपति ध्वज भारतीय वायुसेना की दो महत्वपूर्ण फ्लाइंग यूनिट 25 और 33 स्क्वाड्रन को सौंपे जाएंगे। हिमालयन ईगल्स नाम से पहचाने जाने वाला ‘25 स्क्वाड्रोन’ चंडीगढ़ में 1963 में गठित किया गया था और इसने 1965 और 1971 में भारत-पाक युद्ध, आॅपरेशन पराक्रम और आपरेशन विजय (करगिल) के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उधर, ‘33 स्क्वाड्रोन’ ने 1971 युद्ध के दौरान भूमिका निभाई थी। दिसंबर 2004 में अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर आई सुनामी में इस इकाई ने राहत अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया था।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:17 PM
प्रियंका गांधी आज से रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर

रायबरेली। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर कल देर रात यहां पहुंची। कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र की प्रभारी प्रियंका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी। प्रियंका गांधी अपने दौरे में जिला कार्यकारिणी गठन पर विचार विमर्श के साथ साथ पिछले एक माह के दौरान विधानसभा क्षेत्र समन्वयकों के पास पार्टी स्तर से आयी प्रतिक्रिया को सुनेंगी। इससे पहले प्रियंका गांधी रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर गत माह आठ और नौ नवम्बर को यहां आयी थी।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:18 PM
अपशिष्ठ बहाये जाने के कारण यमुना के जल की गुणवत्ता में गिरावट

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि नालों से अपशिष्ट एवं गंदा जल यमुना में बहाए जाने के कारण नदी जल की गुणवत्ता में काफी गिरावट आई है। लोकसभा में फ्रांसिस्को सार्दिन्हा के प्रश्न के लिखित उत्तर में वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सहित 28 राज्यों और 6 संघ शासित क्षेत्र में 2,500 स्थानों पर जलीय स्रोतों की गुणवत्ता की निगरानी करता है। उन्होंने कहा कि जल गुणवत्ता आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि निजामुद्दीन पुल, आगरा नहर और ओखला प्रवाह में आक्सीजन की कमी है हालांकि पल्ला क्षेत्र में यह सीमा के भीतर है। नटराजन ने कहा कि नजफगढ नाले से प्रतिदिन आंशिक रूप से 206.40 करोड़ लीटर अपशिष्ट जल यमुना में बहाया जाता है जिससे नदी जल की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है। मंत्री ने कहा कि ठीक ढंग से गंदे जल को एकत्र नहीं कर पाने के कारण क्षमता का केवल 63 प्रतिशत दूषित जल का ही शोधन हो पा रहा है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:26 PM
गर्भवती हैं उत्तर कोरिया की प्रथम महिला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21698&stc=1&d=1355739986

सोल। उत्तर कोरिया के दिवंगत नेता किम जोंग इल की पहली बरसी के मौके पर आज देशभर के मीडिया पर दिखाई गई उनकी गर्भवती पुत्रवधू की तस्वीरों से स्पष्ट संकेत मिले कि देश के शासकों की चौथी पीढ़ी तैयार होने जा रही है। उत्तर कोरिया के सरकारी टेलीविजन पर मौजूदा शासक किम जोंग उन तथा उनकी पत्नी री सुल जू शोक के अवसर पर पहने जाने पारंपरिक परिधानों में अपने पिता तथा पूर्व शासक किम जोंग इल को श्रद्धांजलि देते नजर आए। जोंग इल का 17 दिसंबर 2011 को निधन हो गया था। जोंग इल के पिता किम इल सुंग देश के संस्थापक तथा पहले शासक थे। टेलीविजन फुटेज में सुल जू गर्भवती दिखाई दे रही थीं, लेकिन इसकी पुष्टि करना संभव नहीं हो सका। उत्तर कोरिया की ओर से फिलहाल इस सम्बंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जोंग उन देश के तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। जोंग उन, उनकी पत्नी, उनके फूफा तथा राष्टÑीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष जांग सोंग थायेक एवं बुआ किम क्योंग हुई ने जोंग इल तथा तथा किम इल सुंग के सम्मान में बनाए गए कुमसुसान मेमोरियल में लगी उनकी पांच मीटर लंबी प्रतिमा के आगे झुककर दोनों पूर्व नेताओं को श्रद्धांजलि दी। इसी स्मारक में सुंग और जोंग इल के संरक्षित शव रखे हुए हैं। जोंग उन पूरे समय उत्तर कोरियाई नेताओं द्वारा पहने जाना वाला चिरपरिचित काले रंग का ओवरकोट पहने हुए थे। स्मारक के बाहर जुटे बड़ी संख्या में सैनिकों तथा आम नागरिकों ने इस दौरान दिवंगत नेता तथा जुचे विचारधारा के पक्ष में नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि जोंग इल का पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद उनके पुत्र जोंग उन को देश का शासक नियुक्त किया गया था।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:35 PM
दिल्ली आएंगे सिंगापुर के व्यापार मंत्री
भारत-आसियान सम्मेलन में भाग लेंगे

सिंगापुर। सिंगापुर के व्यापर एवं उद्योग मंत्री लिम हांग कियांग दिल्ली में 18-19 दिसंबर को हो रही आसियान-भारत मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस यात्रा के दौरान लिम भारत के वाणिज्य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा के अलावा आसियान के आर्थिक मामलों से जुड़े मंत्रियों से भी मिलेंगे। मंत्री आसियान-भारत कारोबारी परिषद के सदस्यों के साथ कारोबारी संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा लिम 18-20 दिसंबर के दौरान हो रहे दूसरे भारत-आसियान बिजनेस फेयर एंड बिजनेस कान्क्लेव (आईएबीएफ) में हिस्सा लेंगे।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:35 PM
भारत ने राष्ट्रीय दिवस पर कतर को बधाई दी

दुबई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कतर के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर उसे बधाई देते हुए कहा है कि भारत उसके साथ अपने नजदीकी और परस्पर लाभकारी सम्बंधों को खासा महत्व देता है। कतर के अमीर शेख हम्माद बिन खलीफा अल थानी को संबोधित एक बयान में मुखर्जी ने भरोसा जताया है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा सहयोग हमारे लोगों के हितों के लिए आगे मजबूत और विस्तृत होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के संपूर्ण पटल पर हमारा सहयोग आगे मजबूत और विस्तृत होगा। मुखर्जी ने कहा कि कतर के साथ अपने नजदीकी और परस्पर लाभकारी रिश्ते को भारत खासी अहमियत देता है। कतर 18 दिसंबर को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:36 PM
पाक में विस्फोट, 15 मरे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर कबायली क्षेत्र की एक भीड़भाड़ वाले बाजार में आज हुए शक्तिशाली कार बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदी कार खैबर एजंसी के जमरूद इलाके के फौजी बाजार में खड़ी की गई थी। स्थानीय चैनलों के अनुसार विस्फोट के समय बाजार में काफी भीड़ थी। चैनलों पर प्रसारित की गई फुटेज में आसमान में धुआं और घायलों एवं शवों को एंबुलेस से ले जाते दिखाया गया। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर में पाकिस्तानी तालिबान और लश्कर-ए-इस्लाम सहित कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:36 PM
इराक में हमले, 17 की जान गई

बगदाद। इराक में सिलसिलेवार ढंग से हुए विभिन्न हमलों में कम से कम 17 लोग मारे गए और 77 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कल किरकुक शहर में शियाओं के ‘हुसैनियाज’ नाम के दो इबादत स्थलों के नजदीक दो कार बम विस्फोट तथा सड़क किनारे सात धमाके हुए। इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी को चुम्बक बम से निशाना बनाया गया। किरकुक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सादिक उमर ने बताया कि विभिन्न हमलों में 13 लोग मारे गए और 57 अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा दियाला प्रांत के राष्ट्रपति जलाल तालबानी की पार्टी पैट्रियोटिक यूनियन आॅफ कुर्दिस्तान के जलावला नगर स्थित मुख्यालय के नजदीक एक कार बम विस्फोट हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। उत्तरी बगदाद के तारमिया में बंदूकधारियों ने सेना की एक चौकी पर हमला किया। इसमें कम से कम दो सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:36 PM
42 भारतीय समुद्री डाकुओं के कब्जे में

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि 42 भारतीय इस समय सोमालियाई समुद्री डाकुओं के कब्जे में हैं। पोत परिवहन मंत्री जी. के. वासन ने मधुसूदन यादव के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने समुद्री डकैतों के आक्रमणों को रोकने और बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सलालाह और माले को जोड़ने वाली रेखा के दक्षिण या पश्चिम जलक्षेत्र में जलयानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना और वर्ष 2008 से अदन की खाड़ी में भारतीय नौसेना पोतों द्वारा नौसेना सुरक्षा उपलब्ध करवाना शामिल है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:37 PM
धमकी के बाद चर्च को खाली कराया

न्यूटाउन। अमेरिका के कनेक्टीकट राज्य के न्यूटाउन क्षेत्र में स्थित एक रोमन कैथोलिक चर्च को बम विस्फोट की चेतावनी के बाद खाली करा लिया गया है। अधिकारियों ने इस चेतावनी के बाद सेंट रोस लीमा कैथोलिक चर्च को खाली करा लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चर्च के आसपास सुरक्षाकर्मियों, पुलिस और एंबुलेंस को देखा गया है। उल्लेखनीय है कि हाल में कनेक्टीकट में सैंडी हिल्स प्राथमिक विद्यालय में हुई गोलीबारी की नृशंस घटना में ।8 बच्चों सहित 27 लोग मारे गए थे। यह चर्च इसी विद्यालय के निकट स्थित है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:44 PM
पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ बस में सामूहिक बलात्कार

नई दिल्ली। दिल्ली में बीती रात उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली एक पैरा मेडिकल छात्रा के साथ बस में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसे बाहर फेंक दिया गया। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़ा करने वाली यह घटना बीती रात दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर के निकट घटी। पुलिस के अनुसार बस में छात्रा के साथ उसके मौजूद साथी पर आरोपियों ने हमला किया और बस से नीचे फेंक दिया। पीड़िता का यह दोस्त पेशे से इंजीनियर है और एक कंपनी में नौकरी करता है। पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त ने बीती रात मुनिरका से द्वारका के लिए बस पकड़ी थी। महिलापुर के निकट लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और पीड़िता एवं उसके दोस्त की आरोपियों ने पिटाई की। इसके बाद उन्हें बस से नीचें फेंक दिया गया। दोनों को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। बाद में लड़की को सफदरजंग अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। लड़की की हालत गंभीर बताई गई है। इस संदर्भ में दिल्ली के वसंत विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित लड़की देहरादून के एक कॉलेज में पढाई करती है और दिल्ली इंटर्नशिप के लिए आई थी। इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, ‘इस तरह की घटनाएं दिल्ली में बढ रही हैं। पुलिस और सरकार को वास्तव में सतर्क रहना चाहिए। हम इसकी जांच कराएंगे और इसकी भी जांच की जाएगी कि पुलिस ने अब तक इसमें क्या किया है।’

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:45 PM
लोग भाजपा को तीसरे कार्यकाल के लिए देंगे वोट: मोदी

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में वापसी का विश्वास जताते हुए आज कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सुशासन और विकास के कारण जीत की हैट्रिक बनाएगी। रैनिप इलाके के निशान हाईस्कूल में मत डालने के बाद मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि मैं सभी मतदाताओं को धन्यवाद कहता हूं। इस चुनाव लोग हमें तीसरा कार्यकाल देकर हैट्रिक बनाएंगे। राज्य की जनता फिर से चुनकर भाजपा को सत्ता में लाएगी। यहां लोगों की भावनाएं आपको इसका स्पष्ट संकेत दे रही हैं। उन्होंने कहा कि 2012 का गुजरात विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक है क्योंकि यह सुशासन के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। मोदी ने कहा, ‘यह बहुत शांतिपूर्ण चुनाव है। यह एक ऐसा चुनाव है जिसे गुजरात के लोग खुद लड़ रहे हैं। इस चुनाव में युवकों और महिलाओं ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ले ली है।’ उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव इस मामले में भी यादगार रहेगा कि इसमें 3डी तकनीक इस्तेमाल किया गया, पूरी दुनिया में चुनाव के संदर्भ में कभी नहीं हुआ।’ दिल्ली जाने से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं छह करोड़ गुजरातियों के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरा मानना है कि मैं जो कुछ भी गुजरात के लिए कर रहा हूं, वह पूरे देश की सेवा है, क्योंकि यह राज्य भारत का अभिन्न हिस्सा है।’

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:45 PM
मोदी को मां ने दी प्रधानमंत्री बनने की आशीष

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने उन्हें आशीष दी कि वह विधानसभा चुनाव में विजयी हों और उनका प्रधानमंत्री बनने का सपना भी पूरा हो। उन्होंने मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनके बेटे ने राज्य की भलाई के लिए काम किया है और उन्हें विश्वास है कि वह विधानसभा चुनाव में विजेता साबित होंगे। मोदी के प्रधानमंत्री बनने क ी महत्वाकांक्षा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद अपने बेटे के साथ है, इसीलिए वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:45 PM
मोदी ने किया मतदान, लेकिन अपने पक्ष में नहीं डाल सके वोट

गांधी नगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में आज राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग तो किया, लेकिन वह यह वोट अपने पक्ष में नहीं डाल सके। मोदी राज्य के मणि नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनका नाम साबरमति विधानसभा क्षेत्र में निर्णय नगर इलाके के रानिप में मतदाता के रूप में दर्ज है। इसी वजह से उन्होंने सुबह साढे नौ बजे साबरमति विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद पटेल के पक्ष में वोट डाला। उन्होंने रानिप के एक विद्यालय में स्थित मतदाता केंद्र पर वोट डाला। रानिप में ही उनके बड़े भाई रहते हैं। गांधी नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे। उनका नाम मतदाता के रूप में अहमदाबाद के खानपुर स्थित भाजपा कार्यालय के पते पर दर्ज है। मोदी से पहले उनकी मां हीरा बा, पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला, वर्तमान मंत्रिमंडल के सदस्यों रमनलाल वोरा, प्रदीप सिंह जडेजा और पूर्व मंत्री अमित शाह जैसे प्रमुख नेताओं ने भी वोट डाले। इनके अलावा गुजरात परिवर्तन पार्टी के टिकट पर एलिस ब्रिज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली भाजपा के दिवंगत मंत्री हरेन पांड्या की विधवा जागृति पांड्या और नरेंद्र मोदी से खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में खड़ी विवादित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने भी मतदान किया। श्वेता भट्ट मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों मतदान हो रहा है। मतदान का पहला चरण गत 13 दिसंबर को संपन्न हुआ था, जबकि दूसरा और अंतिम चरण आज है। मतगणना 20 दिसंबर को होगा। पहले चरण में कुल 87 सीटों पर मतदान हुआ था और आज शेष 95 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज सुबह नौ बजे तक 95 सीटों पर औसतन छह प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 02:46 PM
ईवीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी की रिपोर्ट

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान कई केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई। विभिन्न मतदान केंद्रों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद जिले के मेमनगर और अमरईवाड़ी स्थित मतदान केंद्रों सहित सात विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी पाई गई। इसी तरह पेतलाद में पंडारी स्थित मतदान केंद्र, भुज, सामी, साबरकंथा और प्रांतीज में भी ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी पाई गई। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों की मरम्मत कर दी गई है और कहीं-कहीं मशीनों को बदलकर मतदान शुरूकर दिया गया है। गौरतलब है कि इस चरण में कुल 23 हजार 318 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

meenuweb
17-12-2012, 02:49 PM
Thank you very much for providing such latest and updated News..

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 03:14 PM
आंखों में संक्रमण के लिए जांच के आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने महासमुंद जिले में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद आंखों में संक्रमण के मामले की जांच के आदेश दिये हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले के मरीजों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अमर अग्रवाल ने आज यहां बताया कि महासमुंद जिले के बागबहरा में एक समाजसेवी संस्था द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के आपरेशन के दौरान 15 मरीजों की आंखों में संक्रमण के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य संचालनालय में पदस्थ राज्य कार्यक्रम अधिकारी और नेत्र विशेषज्ञ सुभाष मिश्रा इस घटना की जांच करेंगे। मिश्रा को 10 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिन 15 मरीजों की आंखों में संक्रमण की शिकायत आयी है, उन मरीजों को रायपुर के एमजीएम नेत्र चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इन मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाएगा और इलाज का पूरा खर्च राज्य शासन उठाएगा। अग्रवाल ने आज एमजीएम अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की और नेत्र शिविर में 15 मरीजों के आंखों में संक्रमण पर दुख व्यक्त किया। अग्रवाल ने कहा कि संक्रमण के कारणों की विस्तृत जांच कराई जाएगी और जांच के बाद यदि किसी भी स्तर की लापरवाही पाई जाती है, तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता मरीजों का उपचार है। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो। एमजीएम अस्ताल के प्रशासनिक अधिकारी सत्यव्रत देबवर्ता ने बताया कि अस्पाताल में भर्ती 15 मरीजों में नौ लोगों के आंखों से मवाद निकाला गया है तथा तीन लोगों के रेटिना का आपरेशन किया गया है, जबकि तीन मरीजों की लगातार निगरानी की जा रही है। देबवर्ता ने बताया कि जिन नौ मरीजों की आंखों से मवाद निकाला गया है, उनकी आंखों में फिर से रोशनी आ सके, इसका प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इस संबध में किसी प्रकार का दावा करना जल्दबाजी होगी। इधर राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए मरीजों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल ने कहा है कि बार-बार इस तरह की घटनाएं होना बेहद दुखद और पीड़ादायक है, जिसके लिए केवल और केवल छत्तीसगढ़ की सरकार जिम्मेदार है। पटेल ने कहा कि राज्य के बालोद जिले में इस तरह की घटना के बाद कई स्थानों से ऐसी शिकायतें मिली थी, लेकिन अब बागबाहरा में भी बड़ी संख्या में मरीजों की आंखों की रोशनी जाने की घटना छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की विश्वसनीयता पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है।
नकली दवाइयों के गोरखधंधे के कारण पूरे राज्य में बुजुर्गों की आंखों की रोशनी जा रही है, महिलाओं के गर्भाशय निकाले जा रहे हैं, भाजपा सरकार का स्वास्थ्य विभाग सेवा का नहीं लूट खसोट का केंद्र बन गया है। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि राज्य सरकार बागबाहरा नेत्रकाण्ड के पीड़ितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा करे। राजधानी रायपुर से लगभग एक सौ किलोमीटर दूर बागबहरा में इस महीने की नौ और 10 तारीख को समाजसेवी संस्था श्रीकृष्णा अग्रवाल स्मृति ट्रस्ट ने वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नेत्र शिविर का आयोजन किया था। शिविर में ट्रस्ट की ओर से चारूदत्त कलमकार, अमृता मुखर्जी तथा शासकीय चिकित्सक पी. सी. पात्रा ने दो दिनों में 145 मरीजों के नेत्र का आपरेशन किया था। आपरेशन के बाद 15 मरीजों की आंखों में जलन की शिकायत मिली थी। जिसके बाद सभी मरीजों को रायपुर के एमजीएम नेत्र चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 03:23 PM
शिक्षा विधेयक पारित होने की उम्मीद : पल्लम राजू

नई दिल्ली। विपक्ष पर संसद की कार्यवाही बाधित करने और महत्वपूर्ण शिक्षा विधेयकों को पारित होने से रोकने का दोषी ठहराते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री एम. एम. पल्लम राजू ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र के शेष बचे दिनों में कम से कम एक (शिक्षा) विधेयक पारित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आपने देखा है कि किस तरह संसद का कामकाज बाधित हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि कम से कम एक (शिक्षा) विधेयक पारित हो जाएगा। उनसे शैक्षिक न्यायाधिकरण विधेयक और अनुचित व्यवहार निषेध विधेयक के भविष्य के बारे में सवाल किया गया था। बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दिए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ विपक्ष ने शीतकालीन सत्र के शुरूआती दिनों में संसद की कार्यवाही कई दिन नहीं चलने दी थी। उसके बाद घरेलू रसोई गैस के सिलेंडरों की संख्या पर लगी सीमा बढ़ाने, सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने और कुछ अन्य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित होती आई है। पल्लम राजू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस सप्ताह संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी और यह उम्मीद भी है कि कम से कम एक विधेयक को पारित किया जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 03:24 PM
कई राज्यों में जीवाश्म इंधन की खपत घटी

नई दिल्ली। सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गुजरात की भूमिका की सराहना करते हुए सरकार ने माना कि इससे इन राज्यों में जीवाश्म इंधन की खपत कम हो गई है। अक्षय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गुजरात की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन राज्यों में सौर ऊर्जा उत्पादन के फलस्वरूप जीवाश्म इंधन की खपत कम हो गई है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा मिशन की शुरूआत वर्ष 2009 में 13 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य के साथ की गई थी। शुरूआत से ही इसमें पारदर्शिता बरती गई और अनियमितताओं की शिकायत नहीं मिली। अब्दुल्ला ने कहा कि वर्ष 2014 तक 11 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा ग्रिड में डाली जाएगी और शेष का उत्पादन छोटी यूनिटों में किया जाएगा। सौर ऊर्जा उत्पादन में 90 फीसदी से अधिक योगदान निजी क्षेत्रों का है। उन्होंने कहा कि पहले ज्यादातर सोलर पैनल देश से बाहर बेचे जा रहे थे, लेकिन अब इनकी ज्यादातर बिक्री देश में ही हो रही है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 03:24 PM
सपा पदोन्नति में आरक्षण विधेयक के खिलाफ करेगी मतदान

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के खिलाफ है और इस आशय के संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में मतदान करेगी। सपा प्रवक्ता मोहन सिंह ने संसद परिसर में कहा कि सपा विधेयक के पूरी तरह खिलाफ है और जब भी इस पर सदन में मत विभाजन होगा, उसके विरोध में मतदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा इस मुद्दे पर संसद में हालांकि अलग-थलग पड़ गई है, लेकिन उसे संसद के बाहर जनता का व्यापक समर्थन है। यह पूछे जाने पर कि क्या सपा पर सरकार को समर्थन करने के लिए सीबीआई का दबाव है, सिंह ने कहा कि हमने पूर्व में ही स्वीकार किया है कि सीबीआई का इस्तेमाल दबाव डालने के लिए होता है। सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस में कोई भ्रष्टाचार नहीं है और अन्य दलों में हर तरह का भ्रष्टाचार है। यह पूछने पर कि सपा ने राज्यसभा में आज मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा क्यों उठाया, सिंह ने कहा कि सच्चर समिति की सिफारिशों को लेकर संसद में कभी-कभी मुद्दा उठना चाहिए। आसन से हमें और समय मिलना चाहिए और जल्दबाजी में सदन की बैठक स्थगित नहीं करनी चाहिए थी ।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 03:56 PM
बसों की टक्कर में 19 बच्चे घायल

जम्मू। सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो स्कूली बसों की टक्कर में आज यहां 19 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल स्कूल और गोविंद सिंह स्कूल की बसों के बीच दाग इलाके के पास राजमार्ग पर आज सुबह आमने सामने की टक्कर हुई। उन्होंने कहा कि बच्चों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। किसी की हालत गंभीर नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 04:10 PM
देश बच्चों को सुरक्षित रखने में नाकाम रहा : ओबामा
स्कूल में गोलीबारी के पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21699&stc=1&d=1355746197

न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कनेक्टीकट के एक स्कूल में हुई गोलीबारी के पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा है कि देश अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रहा है और उन्होंने इस तरह की ‘त्रासदियों’ को रोकने के लिए अपने पद की ताकत का इस्तेमाल करने का वादा किया। ओबामा ने कल कनेक्टीकट के न्यूटाउन का दौरा किया, जहां बीते सप्ताह एडम लांजा नामक युवक ने सैंडी हुक एलीमेंटरी स्कूल में गोलीबारी करके 20 बच्चों सहित 26 लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना है कि 20 वर्षीय लांजा ने एक बड़ी राइफल का इस्तेमाल किया और छह-सात साल के बच्चों पर कई-कई गोलियां बरसा दीं। इस घटना ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया और अब अमेरिकी लोग इससे जुड़े कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। ओबामा ने न्यूटाउन हाई स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि यह कस्बा दुख की इस घड़ी में अकेला नहीं है, सभी लोग उसके साथ हैं। ओबामा ने कहा कि देश बच्चों को सुरक्षित रखने में नाकाम हो रहा है। इसे रोकना हमारा पहला काम है। क्या हम अपने प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं? क्या हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि हम अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त काम कर रहे हैं? अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हम अपने प्रति ईमानदार हैं तो उत्तर ‘न’ है। हम पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं और हमें बदलाव करना होगा। पीड़ितों की याद में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न धर्मों के नेता शामिल हुए और पीड़ितों के लिए प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर एक मुस्लिम लड़के ने पवित्र कुरान की आयतें भी पढ़ीं। ओबामा स्कूल के सभागार की पहली पंक्ति में बैठे हुए थे। ओबामा ने कहा कि कोई एक कानून और एक साथ कई कानून भी दुनिया से बुराई को खत्म नहीं कर सकते अथवा हर संवेदनहीन हिंसक कार्रवाई को रोक नहीं सकते हैं। हम नियमित तौर पर इस घटनाओं के होने को स्वीकार नहीं कर सकते। इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने गोलीबारी में मारे गए बच्चों के नाम पढ़े। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले स्कूल के छह कर्मचारियों को भी नाम लेकर याद किया। उधर, इस हमले को लेकर कई और तथ्य सामने आए हैं। कनेक्टीकट पुलिस का कहना है कि लांजा ने अपनी मां नैंसी लांजा के सिर में कई गोलियां मारीं और फिर स्कूल में बच्चों पर गोलीबारी की। उसके पास सेमीआटोमैटिक पिस्टल, एक राइफल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद था। कनेक्टीकट पुलिस के प्रवक्ता पॉल वैंस ने कहा कि ज्यादातर गोलीबारी 223-बुशमास्टर सेमीआटोमैटिक राइफल से की गई। लांजा ने कई गोलियां बरसाईं और जब उसने खुद को गोली मारी, तो उसके पास कई गोलियां बची थीं।

bindujain
17-12-2012, 04:26 PM
गर्भवती हैं उत्तर कोरिया की प्रथम महिला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21698&stc=1&d=1355739986

सोल। उत्तर कोरिया के दिवंगत नेता किम जोंग इल की पहली बरसी के मौके पर आज देशभर के मीडिया पर दिखाई गई उनकी गर्भवती पुत्रवधू की तस्वीरों से स्पष्ट संकेत मिले कि देश के शासकों की चौथी पीढ़ी तैयार होने जा रही है। उत्तर कोरिया के सरकारी टेलीविजन पर मौजूदा शासक किम जोंग उन तथा उनकी पत्नी री सुल जू शोक के अवसर पर पहने जाने पारंपरिक परिधानों में अपने पिता तथा पूर्व शासक किम जोंग इल को श्रद्धांजलि देते नजर आए। जोंग इल का 17 दिसंबर 2011 को निधन हो गया था। जोंग इल के पिता किम इल सुंग देश के संस्थापक तथा पहले शासक थे। टेलीविजन फुटेज में सुल जू गर्भवती दिखाई दे रही थीं, लेकिन इसकी पुष्टि करना संभव नहीं हो सका। उत्तर कोरिया की ओर से फिलहाल इस सम्बंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जोंग उन देश के तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। जोंग उन, उनकी पत्नी, उनके फूफा तथा राष्टñीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष जांग सोंग थायेक एवं बुआ किम क्योंग हुई ने जोंग इल तथा तथा किम इल सुंग के सम्मान में बनाए गए कुमसुसान मेमोरियल में लगी उनकी पांच मीटर लंबी प्रतिमा के आगे झुककर दोनों पूर्व नेताओं को श्रद्धांजलि दी। इसी स्मारक में सुंग और जोंग इल के संरक्षित शव रखे हुए हैं। जोंग उन पूरे समय उत्तर कोरियाई नेताओं द्वारा पहने जाना वाला चिरपरिचित काले रंग का ओवरकोट पहने हुए थे। स्मारक के बाहर जुटे बड़ी संख्या में सैनिकों तथा आम नागरिकों ने इस दौरान दिवंगत नेता तथा जुचे विचारधारा के पक्ष में नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि जोंग इल का पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद उनके पुत्र जोंग उन को देश का शासक नियुक्त किया गया था।
शुभकामनाये

bindujain
17-12-2012, 04:29 PM
सपा पदोन्नति में आरक्षण विधेयक के खिलाफ करेगी मतदान

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के खिलाफ है और इस आशय के संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में मतदान करेगी। सपा प्रवक्ता मोहन सिंह ने संसद परिसर में कहा कि सपा विधेयक के पूरी तरह खिलाफ है और जब भी इस पर सदन में मत विभाजन होगा, उसके विरोध में मतदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा इस मुद्दे पर संसद में हालांकि अलग-थलग पड़ गई है, लेकिन उसे संसद के बाहर जनता का व्यापक समर्थन है। यह पूछे जाने पर कि क्या सपा पर सरकार को समर्थन करने के लिए सीबीआई का दबाव है, सिंह ने कहा कि हमने पूर्व में ही स्वीकार किया है कि सीबीआई का इस्तेमाल दबाव डालने के लिए होता है। सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस में कोई भ्रष्टाचार नहीं है और अन्य दलों में हर तरह का भ्रष्टाचार है। यह पूछने पर कि सपा ने राज्यसभा में आज मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा क्यों उठाया, सिंह ने कहा कि सच्चर समिति की सिफारिशों को लेकर संसद में कभी-कभी मुद्दा उठना चाहिए। आसन से हमें और समय मिलना चाहिए और जल्दबाजी में सदन की बैठक स्थगित नहीं करनी चाहिए थी ।



हम भी सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के खिलाफ है

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 04:58 PM
गुजरात मतदान : भाजपा विधायक के अंगरक्षक ने चलाई गोलियां, चार घायल

अहमदाबाद। भाजपा विधायक और पंचमहल जिले में साहेरा से उम्मीदवार जेठा भारवाड पर पत्थर फेंके जाने के बाद उनके अंगरक्षक ने तारसांग गांव में गोली चलाई, जिससे चार व्यक्ति घायल हो गए। पंचमहल के पुलिस अधीक्षक सचिन बादशाह ने बताया कि जब भारवाड तारसांग गांव पहुंचे तो उनपर कुछ पत्थर फेंके गए, जिसके बाद उनके कमाण्डो ने आठ से दस गोलियां चलाईं जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए। वे सभी खतरे से बाहर हैं। तारसांग गांव अहमदाबाद से करीब 165 किलोमीटर दूर है। पुलिस पता लगा रही है कि गोली क्यों चलाई गई और किसने वास्तव में कांग्रेस विधायक तख्तसिंह सोलंकी के पैतृक निवास तारसांग में पथराव शुरू किया। भारवाड को सिर पर कुछ चोट आई हैं और उन्हें गोधरा कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 04:58 PM
मोदी ने किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन
गुजरात चुनाव : कांग्रेस ने की शिकायत

अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस ने सोमवार को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत दायर की। पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी ने चुनाव के दिन वहीं ‘प्रचार’ किया जहां वह वोट डालने आए थे और इस तरह उन्होंने आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के समक्ष शिकायत दायर करने वाले कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के सदस्य विजय कनारा ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद मोदी ने बाहर भीड़ को सम्बोधित किया और विजय चिह्न दिखाते हुए मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की। मोदी ने सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर रानिप स्थित निशान हाईस्कूल में अपना वोट डाला। उस समय वहां पार्टी के दर्जनों समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी वहां बड़े काफिले और दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आए और मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्हें सम्बोधित भी किया। कनारा ने कहा कि मोदी ने जहां वोट डाला, वह उस क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं हैं और भाजपा उम्मीदवार की जीत के लिए अपील करना चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है तथा चुनाव आयोग को उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। रानिप में मोदी ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं। इस चुनाव में गुजरात के लोग हमें तीसरी बार मौका देकर हैट्रिक बनाएंगे।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 04:59 PM
सऊदी अरब के साथ समुद्री रिश्तों को मजबूती देना चाहता है भारत

दुबई। सऊदी अरब में भारत के राजदूत ने कहा है कि नई दिल्ली उनके देश के साथ समुद्री रिश्ते को बढ़ाना चाहता है तथा उच्च समुद्री क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति को कायम रखने के लिए प्रयास कर रहा है। भारतीय राजदूत हामिद अली राव ने कहा कि भारत और सऊदी अरब रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरब सागर को साझा करते हैं जहां दोनों देशों के पास बड़ी भूमिका निभाने का मौका है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की शाही नौसैन्य पोत एचएमएस दम्माम और एचएमएस यानबू ने अतीत में भारत का सद्भावना दौरा किया है तथा भारतीय नौसेना के पोत तीर, शरदुल एवं वीरा ने सऊदी के बंदरगाहों पर सद्भावना मिशन के तहत पहुंचे हैं, ताकि दोनों देशों के बीच रिश्तों को मबजूती दी जा सके। बीते शनिवार को भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘तरकश’ के जेद्दा में जलावतरण के मौके पर वह मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में सुरक्षा, स्थिरता एवं नौवहन की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना भारत और सऊदी अरब दोनों के हित में है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 04:59 PM
अवैध धन पर अंकुश के लिए और कड़े किए प्रावधान
धनशोधन निवारण (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में भी मंजूरी

नई दिल्ली। गतिविधियों सहित विभिन्न अपराधों के जरिये धनराशि एवं सम्पत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राज्यसभा ने धनशोधन निवारण (संशोधन) विधेयक 2012 को संक्षिप्त चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक के माध्यम से धन शोधन निवारण कानून 2002 के प्रावधानों को सख्त बनाया गया है तथा अवैध सम्पत्ति को जब्त करने का प्रावधान है। लोकसभा इसे पहले ही मंजूरी प्रदान कर चुकी है। विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि धनशोधन अपराध की परिभाषा के दायरे को बढ़ाने के अलावा मौजूदा कमियों को दूर करने और कानून को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बनाने के लिए यह संशोधन विधेयक लाया गया है। उन्होंने कहा कि धनशोधन तकनीकी रूप से परिभाषित अपराध है। 2002 में पारित मूल विधेयक में पहले 2005 और फिर 2009 में संशोधन किया गया था। इसमें और संशोधन की आवश्यकता को देखते हुए यह विधेयक पेश किया गया। उन्होंने कहा कि धनशोधन राशि का उपयोग आतंकवाद जैसी गतिविधियों में किया जाता है। मौजूदा दौर में आ रही समस्याओं को देखते हुए इसमें जरूरी प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि संभव है कि तीन चार साल बाद इसमें फिर संशोधन की जरूरत हो। चिदंबरम ने कहा कि धनशोधन सम्बंधी मामलों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के हर सदस्य देश ऐेसे कानून बना रहे हैं। इस विधेयक में संसद की स्थाई समिति की विभिन्न सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। इसके पहले चर्चा की शुरूआत करते हुए भाजपा के प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सिर्फ कानून बनाने से काम नहीं चलेगा और काले धन की समस्या पर काबू के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी है। उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों को अंधाधुंध तरीके से आने दिया जा रहा है, लेकिन उन पर नियंत्रण की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। कांग्रेस के सैफुद्दीन सोज ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि इस विधेयक से धनशोधन अपराध में लिप्त लोगों को दंड दिलाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी देश अकेले धनशोधन अपराध समस्या पर काबू नहीं पा सकता और इसके लिए हमें आपस में सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के प्रावधान से मामलों के जल्द निबटाने में मदद मिल सकेगी और विशेष अदालतें गठित की जा सकेंगी।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 05:00 PM
हाफिज मामले में अंधेरे में हैं पाक के गृह मंत्री : भारत
पाक ने मलिक को नहीं दी पूरी जानकारी, मुंबई हमला मामले में नहीं, अन्य मामलों में हुई है हाफिज की गिरफ्तारी

नई दिल्ली। भारत ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्र में जमात-उद-दावा के संस्थापक हाफिज सईद की भूमिका को लेकर पाकिस्तान पर आज कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाया। सरकार ने कहा कि इस मामले में उनके गृह मंत्री रहमान मलिक को गलत जानकारियां दी गई, क्योंकि पूर्व में हाफिज को जिन कारणों से गिरफ्तार किया गया उनमें मुंबई हमले का मामला शामिल नहीं था। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को राज्यसभा में पाकिस्तान के गृह मंत्री मलिक के 14 से 16 दिसंबर के भारत दौरे के बारे में अपनी ओर से दिए गए बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘मलिक हमें यह बात कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने तीन बार हाफिज सईद को गिरफ्तार किया और हर बार उसे अदालतों ने सबूतों के अभाव में छोड़ दिया। शिंदे ने कहा कि पाकिस्तान के गृह मंत्री द्वारा हमें यह समझाया गया कि हाफिज सईद को 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ हुई मेरी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि यदि हम चाहें तो वह हमें सईद की तीन बार की गिरफ्तारी सम्बंधी प्राथमिकी और अदालतों द्वारा उसे छोड़ने के निर्णय को उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने कहा कि जब हमने इस मामले को उठाया तो उन्होंने सईद की वर्ष 2002 और 2009 में की गई गिरफ्तारी से सम्बंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। हमें उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों से यह स्पष्ट है कि उपरोक्त मामलों में सईद की गिरफ्तारी अन्य कारणों से हुई थी, न कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में एक षड्यंत्रकारी के रूप में उसकी भूमिका के कारण। अत: मैं केवल यही कह सकता हूं कि ऐसा लगता है कि रहमान मलिक को इस मामले में गलत जानकारी दी गई है। गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की जांच का मुद्दा उठाया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस बारे में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी को ताजा जानकारी दी है। यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि समझौता जांच की प्रगति की तुलना मुंबई आतंकवादी हमले से नहीं की जा सकती। शिंदे ने कहा कि मलिक के साथ बातचीत में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत सरकार और हमारी जनता के मन में जो मुख्य मुद्दे हैं उनमें मुंबई आतंकी हमले के दोषियों को कानून के शिकंजे में लाना मुख्य है। उन्होंने बताया कि मुंबई आतंकी हमले के असली मास्टरमाइंड एवं षडयंत्रकारियों तथा उसके सहभागियों के खिलाफ अभी तक आरोपपत्र नहीं दाखिल किए गए हैं। इस संदर्भ में मैंने इस तथ्य का विशेष उल्लेख किया कि हमारी जांच से पता लगा है कि हाफिज सईद 26/11 हमले के षडयंत्र का मास्टरमाइंड है। पाकिस्तान को उसे अभ्यारोपित करने के लिए अभी प्रभावी कार्रवाई करनी है। शिंदे ने कहा कि मैंने उन लोगों की पहचान साबित करने के लिए आवाज के नमूनों पर भी बल दिया जिनकी आवाज हमला करने वाले व्यक्तियों को निर्देश देते समय टेप में दर्ज की गई। मैंने एनआईए की जांच के बाद पाकिस्तान को भेजे गए अनुरोध पत्र की आवश्यकता पर भी बल दिया। गृह मंत्री ने कहा कि मैंने सरबजीत सिंह के परिवार द्वारा दी गई एक दया याचिका की सिफारिश भी की, जिसे 20 वर्ष से अधिक समय से वहां कैद करके रखा गया है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 05:01 PM
मिसाइलों के लिए परीक्षण रेंज स्थापित करने की योजना

नई दिल्ली। सरकार देश में मिसाइलों के लिए परीक्षण रेंज स्थापित करने की योजना बना रही है। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि मिसाइल परीक्षण केंद्र की स्थापना के लिए स्थान, आवंटित की जाने वाली राशि, पूरा होने की अवधि और अन्य विवरण को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित के मद्देनजर प्रकट नहीं किया जा सकता।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 05:02 PM
इराक के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने देखी राज्यसभा की कार्यवाही

नई दिल्ली। इराक से आए एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही देखी। यह प्रतिनिधिमंडल इराक की संसद के प्रेसीडेंट स्पीकर ओसामा अब्दुल अजीज मोहम्मद की अगुवाई में इन दिनों भारत के दौरे पर आया है। सभापति हामिद अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनके इस दौरे से भारत और इराक के बीच मैत्री सम्बंध और अधिक मजबूत होंगे। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भारत दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं। सदस्यों ने मेजें थपथपाकर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 05:02 PM
पाक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के आधार पर चाहता है कश्मीर मुद्दे का समाधान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के आधार पर करना चाहता है। हुर्रियत अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक की अध्यक्षता में सात सदस्यीय सर्वदलीय हुर्रियत कांफ्रेंस प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद जारी बयान में अशरफ के हवाले से कहा गया है कि हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ पाकिस्तान की बातचीत ‘सकारात्मक घटनाक्रम और कश्मीर के लोगों के उचित उद्देश्यों की मान्यता है।’ उन्होंने कहा कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आंकाक्षाओं के आधार पर कश्मीर मुद्दे का समाधान चाहता है। अशरफ ने अलगाववादी नेताओं से कहा कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में सभी दलों के बीच एक राय है। इस सम्बंध में उन्होंने जमीयत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान की संसद की कश्मीर समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का हवाला दिया। कश्मीरियों के मामलों को रेखांकित करने के लिए उन्होंने हुर्रियत नेतृत्व के सूझबूझ और समझ की प्रशंसा करते हुए भरोसा दिया कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा रहेगा। बैठक के दौरान विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और सूचना मंत्री कमर जमां कैरा भी मौजूद थे। पाकिस्तान सरकार के आमंत्रण पर हुर्रियत प्रतिनिधिमंडल यात्रा पर आया है।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 05:03 PM
गुजरात में चुनावी प्रक्रिया से प्रभावित हुआ भूटान का प्रतिनिधिमंडल

अहमदाबाद। चुनावी प्रक्रियाओं पर अध्ययन करने के लिए गुजरात के दौरे पर भूटान से आया एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराए जाने से प्रभावित है और उसने कुछ चुनावी पाठ सीखे हैं। भूटान के डिप्टी गवर्नर चेवांग जुरमी ने कहा कि हमने यहां शांतिपूर्ण चुनाव देखे। पूरी प्रक्रिया में बहुत अच्छा समन्वयन रहा और यह सुचारू रूप से हो रहे हैं। जुरमी ने भूटान में चुनावों के दौरान अच्छी चुनावी प्रक्रिया अपनाने की इच्छा जताते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को मतदान के लिए प्राथमिकता देना अच्छा कदम है, जिससे मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को मताधिकार के प्रयोग में प्राथमिकता देना सही दिशा में रखा गया कदम है। इस दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मतदाताओं के घर जाकर मतदान पर्ची का वितरण भी बहुत अच्छा कदम लगा। जुरमी ने कहा कि यहां मतदाताओं को चुनावी फोटो पहचान कार्ड के बगैर भी अनिवार्य 15 दस्तावेजों में से कोई भी दिखाकर मतदान करने का विकल्प है, जबकि भूटान में ऐसा नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव के दौरान (13-17 दिसंबर) में शुष्क दिवस (शराब नहीं) नियम पर भी संतुष्टि जताई। इस प्रतिनिधिमंडल में चार डिप्टी गवर्नर, रायल भूटान आर्मी के ब्रिगेडियर सिंग्ये डोरजी, दो चुनाव पंजीकरण अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और दो मेजर शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल सितंबर 2011 में भारत और भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्तों के बीच हस्ताक्षरित सहमति पत्र के तहत गुजरात की यात्रा पर था।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 05:04 PM
हमें कारोबार का अवसर दे भारत
बांग्लोदशी राजनयिक ने किया पाक की श्रेणी में न रखने का आग्रह

नई दिल्ली। सुरक्षा जोखिम के मामले में बांग्लादेश को पाकिस्तान की श्रेणी में रखने से नाखुश बांग्लादेश ने आज कहा कि इससे उसके उद्यमियों को भारत में कारोबार करने में समस्याएं आ रही हैं, जबकि भारतीय ब्रांड बांग्लादेश में खुलकर कारोबार कर रहे हैं। भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त तारिक अहमद करीम ने यहां कहा कि इस मामले को भारतीय अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रमुख समस्या बैंकिंग लेनदेन को लेकर है। यदि मैं ढाका जाता हूं, आप वहां 100 से अधिक भारतीय ब्रांड देख सकते हैं। मेरे परिवार के लोग मुझसे पूछते हैं कि हम यहां बांग्लादेशी ब्रांड क्यों नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि हमें अब भी सुरक्षा की दृष्टि से पाकिस्तान के साथ ही रख दिया जाता है। आरबीआई की प्रणाली में हमारे आवेदन को छांट कर अलग कर देती है, उसे सड़क पर फेंक दिया जाता है क्योंकि हम अब भी सुरक्षा के लिए जोखिम माने जाते हैं। करीम ने कहा कि मैंने इस मुद्दे को उठाया है। मुझे नहीं पता कि इसमें कितना समय लगेगा। वह यहां दक्षिण एशियाई एकीकरण पर एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेशी नागरिकों को बैंक खाता तक खोलने की अनुमति नहीं है, तो ‘वे यहां नहीं आने वाले। ये छोटी-छोटी बाते हैं, लेकिन इनका अर्थ व्यापक रूप ले लेता है।’

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 08:19 PM
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 70 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 95 सीटों के लिए आज हुए मतदान में तकरीबन 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा । मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने मतदान की समाप्ति के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दूसरे चरण में अब तक 70 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। पहले चरण में 70.75 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस तरह कुल मिलाकर 70 दशमलव दो प्रतिशत मतदान हुआ है जो अब तक का रिकार्ड मतदान है। आज के मतदान के साथ मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 820 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैद हो गया । इनमें 49 महिलायें शामिल हैं । दूसरे चरण के चुनाव में आज जिन सीटों के लिए मतदान हुआ, उनमें अहमदाबाद शहर की 17, मध्य गुजरात के पांच जिलों वडोदरा, दाहोद, पंचमहल, खेडा और आणंद की 40 सीटें, उत्तरी गुजरात के पांच जिलों पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर और बनासकांठा की 32 सीटें तथा कच्छ जिले की छह सीटें शामिल हैं । इन 95 निर्वाचन क्षेत्रों के कुल एक करोड़ 98 लाख 99 हजार 501 मतदाताओं के लिए कुल 23 हजार 318 मतदान केन्द्र बनाये गये थे जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे । मतगणना 20 दिसम्बर को होगी ।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 08:21 PM
एक्जिट पोल में भाजपा की गुजरात में लगातार तीसरी जीत का अनुमान
हिमाचल में कांग्रेस को बढत

नई दिल्ली। गुजरात में आज मतदान समाप्त होने के बाद टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित एक्जिट पोल और ओपिनियन पोल में भाजपा को लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी तथा भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में कांग्र्रेस को बढत मिलने का अनुमान लगाया गया है। टाइम्स नाउ के लिए सी-वोटर द्वारा कराये गए एक्जिट पोल में भाजपा को गुजरात की कुल 182 सीटों में से 119 से 129 सीटें तथा कांग्रेस को 49 से 59 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। न्यूज 24 ने दिखाया कि भाजपा को वर्ष 2007 में 117 सीटों के मुकाबले इस बार 140 सीटें मिलने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी को कुल पड़े मतों में से 46 प्रतिशत मिलने की संभावना है। चैनल के लिए एक्जिट पोल चाणक्य द्वारा कराया गया। इसमें अनुमान लगाया गया है कि कांग्रेस को 40 सीटें मिलेंगी जो उसे वर्ष 2007 में मिली 59 सीटों से 19 कम होंगी। हेडलाइंस टुडे ने अनुमान लगाया कि भाजपा को 118 से 128 के बीच सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस को 50 से 56 सीटें मिलने की संभावना है। कांग्रेस को कुल पड़े मतों मे से 37 प्रतिशत मिलने की संभावना है। एबीपी न्यूज ने अनुमान लगाया कि भाजपा को इस चुनाव में 116 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस 60 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सी-वोटर ने अनुमान लगाया कि भाजपा को कुल पड़े मतों में से 46 प्रतिशत और कांग्रेस को 37 प्रतिशत मत मिलेंगे। वहीं चाणक्य ने कहा कि भाजपा को 50 प्रतिशत वोट जबकि कांगे्रेस को 35 प्रतिशत वोट मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश में सीट-वोटर ने अनुमान लगाया कि कांग्रेस को 68 सदस्यीय विधानसभा में 30 से 38 सीटें जबकि भाजपा को 27 से 35 सीटें मिलेंगी। चाणक्य ने अनुमान लगाया कि कांग्र्रेंस 40 सीटें जीतेगी जबकि भाजपा के 23 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना है। अन्य पांच सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
17-12-2012, 08:21 PM
गुजरात चुनावों के दौरान बड़े पैमाने पर ‘पेड न्यूज’ के मामले सामने आए : पीसीआई

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के एक तथ्य खोजी दल ने दावा किया कि गुजरात में बड़े पैमाने पर ‘पेड न्यूज’ के मामले सामने आए हैं। पीसीआई के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने पेड न्यूज के प्रचलन को ‘चौंकाने वाला और बहुत चिंतित करने वाला’ बताते हुए कहा कि उनके द्वारा नियुक्त किए गए दल द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से यही पता चलता है कि मीडिया द्वारा आत्म नियमन अप्रभावी साबित हो रहा है। काटजू ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य और इस दल के संयोजक राजीव रंजन नाग ने आज बताया कि तथ्य खोजी दल के सामने हाल के गुजरात चुनाव में बड़े पैमाने पर पेड न्यूज के प्रचलन की बात सामने आयी है।’ इस दल की नियुक्ति गुजरात चुनाव में पेड न्यूज और प्रेस की स्वतंत्रता के उल्ल्ंघन के शिकायतों की जांच करने के लिए किया गया था। काटजू ने कहा कि गुजरात चुनाव में पेड न्यूज से जुड़ी पूरी रिपोर्ट अभी बनायी जा रही है और दाखिल किए जाने के बाद इसे निर्वाचन आयोग, जनता और दूसरे प्राधिकरणों के सामने लाया जाएगा और वह दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक विजयी उम्मीदवार का चुनाव रद्द किया गया था, उसी तरह वह पेड न्यूज और प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन के मामलोें में शामिल उम्मीदवारों का चुनाव रद्द करने का अनुरोध करेंगे। काटजू ने कहा कि दल द्वारा जुटाए गए तथ्यों से उनके द्वारा कहे जा रहे इस बात को बल मिलता है कि मीडिया के नियमन के लिए दंडात्मक शकित्यों की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘आत्मनियमन अप्रभावी साबित हुआ है और हाल के गुजरात चुनाव से पता चलता है कि मीडिया का एक बड़ा वर्ग इससे प्रभावित है।’

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 12:46 PM
दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड को संसद में उठाएगी भाजपा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल रहने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा ने आज कहा कि दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड को संसद में उठाया जायेगा। मुख्य विपक्षी पार्टी ने इस विषय पर संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, ‘यह गंभीर मुद्दा है.. ऐसी घटनाएं बार बार हो रही है। हम इस मुद्दे को संसद में पूरी ताकत से उठायेंगे।’ पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस विषय में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय किया गया। प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे कई सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया है... वे इस बात से काफी उद्वेलित हैं।’ उन्होंने कहा कि राजग के सहयोगी दलों की महिला सांसद संसद भवन परिसर मे इस विषय पर धरना देंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का केंद्र हो गया है और पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रसाद ने कहा कि भाजपा हैदराबाद..कर्नाटक क्षेत्र को विशेष दर्जा प्रदान करने के बारे में संविधान संशोधन विधेयक के गंभीर मुद्दे को भी लोकसभा में उठायेगी। हालांकि उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 12:47 PM
मप्र : चोरल की वादियों में 24 जनवरी से साहसिक और रोमांचकारी खेल

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चोरल की हसीन वादियां 24 से 29 जनवरी तक रोमांचकारी और साहसिक खेलों की गवाह बनेंगी। अधिकारियों ने आज बताया कि यह सालाना आयोजन इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की ओर से रोमांचकारी और साहसिक खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिये किया जायेगा। उन्होंने बताया कि छह दिवसीय खेल मेले के दौरान यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर चोरल बांध क्षेत्र में मोटरबोटिंग, पैरासिलिंग, स्कीइंग, हॉट एयर बैलूनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रैकिंग सरीखी गतिविधियां होंगी। अधिकारियों के मुताबिक रोमांचकारी और साहसिक खेलोें के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। खिलाड़ियों और दर्शकों को लुभाने के लिये आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा अंचल के पारंपरिक व्यंजनोें पर आधारित खास ‘फूड जोन’ का भी इंतजाम किया गया है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 01:20 PM
कवयित्री मधुमिता के हत्यारे को ऐश कराने में चार पुलिसकर्मी निलंबित

देहरादून। कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता मुजरिम प्रकाश पांडे को गोरखपुर में पेशी के दौरान शराब पीने और दावत उड़ाने की छूट देने के आरोप में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्र्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केवल खुराना ने प्रथम द्रष्टया आरोपों को सही पाए जाने के बाद दरोगा दिनेश सिंह और कांस्टेबल विजय प्रताप, महेंद्र सिंह और दीपक कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। मई 2003 में लखनऊ में हुए इस चर्चित हत्याकांड में उत्तराखंड उच्च न्यायालय से उम्रकैद की सजा पाये शूटर पांडे यहां की सुद्वोवाला जेल में बंद है। शनिवार को उसकी एक मामले में गोरखपुर की एक अदालत में पेशी थी, जिसके सिलसिले में देहरादून पुलिस का एक दल उसे लेकर गोरखपुर गया था। आरोप है कि पेशी से लौटते वक्त पांडे गोरखपुर में ही एक पेट्रोल पंप पर रूका और वहां जमकर शराब पी और दावत उड़ाई। बाद में उसने पेट्रोल पंप पर हंगामा भी किया और देहरादून लौटने से ही मना कर दिया। पुलिस वालों के मानमनौव्वल पर किसी तरह वह यहां लौटा। हालांकि यह बात सामने आते ही खुराना ने जांच बैठा दी और प्रथमद्रष्टया आरोप सही पाये जाने पर कल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, घटना की बाबत गोरखपुर पुलिस से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। गौरतलब है कि हत्याकांड में पहले देहरादून की एक अदालत ने और फिर नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, उनकी पत्नी मधुमणि, शूटर पांडे तथा एक अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 01:20 PM
मदनी मुद्दे पर चांडी के शेट्टार से मिलने की संभावना

तिरूवनंतपुरम। विस्फोट के एक मामले के सिलसिले में बेंगलूर की जेल में बंद पीडीपी नेता अब्दुल नासर मदनी के मामले में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी कर्नाटक में अपने समकक्ष जगदीश शेट्टार से मुलाकात कर सकते हैं। समझा जाता है कि चांडी शेट्टार से मदनी का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे। यह निर्णय राज्य में सत्तारूढ कांग्रेस नीत यूडीएफ की राज्य समिति की कल शाम संपन्न बैठक में किया गया। यूडीएफ सूत्रों के अनुसार, गठबंधन के सभी घटकों ने कहा कि चांडी को यह मुद्दा उठाने के लिए निजी तौर पर शेट्टार से मुलाकात करनी चाहिए। समझा जाता है कि चांडी जनवरी के पहले सप्ताह में शेट्टार से मिलेंगे। सूत्रों ने बताया कि जरूरी हुआ तो चांडी की अगुवाई में मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल बेंगलूर जाएगा, क्योंकि राज्य में यह आम राय है कि सरकार और राजनीतिक दलों को हस्तक्षेप कर कर्नाटक की भाजपा सरकार से यह आश्वासन लेना चाहिए कि मदनी का समुचित इलाज हो। राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए यूडीएफ और विपक्षी एलडीएफ के सदस्यों ने सोमवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था और सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को सुनवाई के बिना अनिश्चितकाल तक जेल में रखना सही नहीं है, खास कर तब जब वह कई बीमारियों से पीड़ित हो। मदनी को कोल्लम जिले के अनवारसेरी स्थित उनके शिविर से 17 अगस्त 2010 को गिरफ्तार कर बेेंगलूर स्थित परप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया है। उनके सहित 31 लोगों के खिलाफ, जुलाई 2008 में हुई बम विस्फोट की घटना के सिलसिले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। बेंगलूर में हुए इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 01:20 PM
बालकृष्णन के इस्तीफे की मांग करते हुए निर्वस्त्र होकर दौड़ा छात्र

कोच्चि। केरल के कोच्चि शहर में कानून के एक छात्र ने सड़क पर निर्वस्त्र अवस्था में दौड़ लगाकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन के इस्तीफे की मांग की। पुलिस के अनुसार कोच्चि के एमजी रोड पर कल यह युवक कुछ दूरी तक दौड़ा। उसने अपना मुंह तौलिए से ढंग रखा था। इस छात्र के साथ उसका एक साथी मोटरसाइकिल पर था। जब तक पुलिस उसे हिरासत में लेने के लिए पहुंचती, तब तक वह अपने मित्र के साथ मोइटरसाइकिल पर सवार होकर भाग चुका था। निर्वस्त्र होकर दौड़ना एक अपराध माना जाता है और इस सम्बंध में एरनाकुलम थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 01:25 PM
भारत और चीन के पास विश्व को प्रभावित करने की ताकत

वाशिंगटन। एशिया में भारत और चीन के बढते महत्व को रेखांकित करते हुए एक शीर्ष भारतीय राजनयिक ने कहा कि ये दोनों देश जो विकल्प देंगे उससे न केवल वे खुद, बल्कि विश्व प्रभावित होगा। अमेरिका में भारत के उप दूत अरुण के. सिंह ने यहां भारत-चीन सम्बंधों पर अपने भाषण में कहा कि भारत मानता है कि साथ मिलकर काम करना भारत और चीन के पारस्परिक हित में है और इससे द्विपक्षीय एवं अन्य पक्षों के साथ अनिश्चितता घटेगी और एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय वातावरण तैयार होगा, जो उनके घरेलू बदलाव के प्रयासों के लिए मददगार होगा। उनका बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चीन को एक बड़ी तस्वीर का हिस्सा बताते हुए कहा था कि हमारे वैश्विक दृष्टिकोण के संदर्भ में चीन बहुत महत्वपूर्ण है। सिंह ने कहा कि भारत और चीन आज जो विकल्प देते हैं, उससे विश्व प्रभावित होगा। फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायसपोरा स्टडीज द्वारा आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एशियाई और वैश्विक ताकतों के रूप में उभरते भारत और चीन के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण हो जाता है कि वे एक-दूसरे के हितों एवं आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील बनें।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 01:26 PM
अमेरिका में अगले साल एक सप्ताह का कश्मीर महोत्सव मनाने की योजना

वाशिंगटन। अमेरिका में अगले साल अपनी तरह का पहला कश्मीर महोत्सव मनाने की योजना है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इस महोत्सव से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और अमेरिकियों को जम्मू-कश्मीर के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया जा सकेगा। अमेरिका में जम्मू कश्मीर से आए व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेता, ट्रूमबू इंड्रस्टीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वसीम ट्रूमबू ने एक साक्षात्कार में बताया कि इस महोत्सव के जरिए हम कश्मीरी हस्तशिल्प और कश्मीर के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देंगे। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा प्रायोजित इस प्रतिनिधिमंडल में जम्मू-कश्मीर व्यापारिक समुदाय के कई सदस्य शामिल होंगे। ट्रूमबू ने बताया कि सीआईआई द्वारा आयोजित किया जाना वाला कश्मीर महोत्सव एक सप्ताह तक वाशिंगटन डीसी या न्यूयार्क सिटी में संभवत: अगले साल सितंबर-अक्तूबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल की वापसी के बाद विस्तृत ब्यौरा दिया जाएगा। उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर से बड़ी संख्या में कारोबारी अमेरिका में इस महोत्सव में भाग लेने के लिए आएंगे, जिसमें राज्य के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के अलावा कारोबारी रिश्तों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 01:26 PM
सामूहिक बलात्कार मामला लोकसभा में उठा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पैरा मेडिकल की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले को आज लोकसभा में उठाते हुए सदस्यों ने गहरा क्षोभ व्यक्त किया और सरकार से इस पर जवाब मांगा। भाजपा सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर विषय है, दिल्ली में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। इस विषय पर हमने प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया है। मीरा कुमार ने उद्वेलित सदस्यों को शांत करते हुए कहा, ‘यह गंभीर मामला है, जघन्स कृत्य है। इसे शून्य प्रहर में उठाएं।’ गौरतलब है कि दिल्ली में उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली एक पैरा मेडिकल छात्रा के साथ बस में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसे बाहर फेंक दिया गया। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़ा करने वाली यह घटना बीती रात दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर के निकट घटी। पीड़िता एवं उसके दोस्त की आरोपियों ने पिटाई की। दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। बाद में लड़की को सफदरजंग अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। लड़की की हालत गंभीर बताई गई है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 01:27 PM
राज्यसभा में उठा पैरामेडिकल छात्रा से दुष्कर्म का मामला, नहीं चला प्रश्नकाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पैरामेडिकल की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के मामले में राज्यसभा में आज सदस्यों की नाराजगी देखी गई और महिलाओं से जुड़े विषय पर चर्चा कराए जाने तथा गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन में आज प्रश्नकाल नहीं चल सका। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा की माया सिंह ने छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के मामले सभ्य समाज पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं और गृहमंत्री को सदन में आकर इस मामले में बयान देना चाहिए। भाजपा के साथ सपा, बसपा, जदयू, वामदल, शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के कई सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान ही गृहमंत्री शिंदे द्वारा सदन में आकर बयान दिये जाने की मांग की। सभापति हामिद अंसारी ने सरकार की ओर से संसदीय कार्यराज्य मंत्री राजीव शुक्ला द्वारा बयान दिये जाने की बात कही, लेकिन विपक्षी सदस्य शिंदे को ही बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हंगामा थमता नहीं देख सभापति ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले अंसारी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिलीपींस में दिसंबर के पहले सप्ताह में आए चक्रवाती तूफान से 1020 लोगों के मारे जाने और 844 लोगों के लापता होने का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की जनता उस देश की जनता के साथ ऐसे समय में एकजुटता प्रदर्शित करती है। सदस्यों ने फिलीपींस में आई आपदा के पीड़ितों के प्रति संवेदना और शोक प्रकट करते हुए कुछ पल का मौन रखा। सदन की बैठक दोबारा शुरू होने पर मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और गृहमंत्री दोपहर 12 बजे के बाद दोनों सदनों में बयान देंगे, लेकिन भाजपा के वेंकैया नायडू ने 12 बजे गृहमंत्री की ओर से बयान की मांग की, जिस पर अंसारी ने प्रश्नकाल खत्म होते ही शिंदे की ओर से बयान दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू कराने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच सपा की सदस्य जया बच्चन ने उक्त मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए कहा कि जब राजनीतिक विषयों पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित कर दिया जाता है, तो महिलाओं के साथ अपराध के मामलों में चर्चा के लिए ऐसा क्यों नहीं हो सकता। जया की मांग का समर्थन करते हुए अन्य दलों के सदस्यों ने भी चर्चा कराने की मांग की। उधर भाजपा के राम जेठमलानी ने राजधानी में बढ़ते अपराध के मामलों के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से उन्हें हटाने की मांग की। हंगामा थमता नहीं देख सभापति अंसारी ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 01:44 PM
चीन में तीन दिनों में बिके 20 लाख आईफोन-5

बीजिंग। एप्पल का नया स्मार्टफोन आईफोन-5 चीन के बाजार में पेश किए जाने के तीन दिनों के भीतर 20 लाख से अधिक हैंडसेट बिक गए। चीन आईफोन-5 का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और इस बिक्री ने चीन में एक नया रिकार्ड बनाया है। एप्पल के सीईओ टिक कुक ने कहा, ‘चीन में आईफोन-5 के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया अद्भुत रही और चीन में पहले सप्ताह में यह हमारा अब तक का सर्वोत्तम बिक्री रिकार्ड है।’ आईफोन-5 को चीन के बाजार में पिछले शुक्रवार को पेश किया गया। कुक ने कहा, ‘चीन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है और यहां ग्राहक एप्पल के उत्पाद प्राप्त करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 02:04 PM
भारत को एक दशक में कालेधन से 123 अरब डालर का नुकसान

वाशिंगटन। अमेरिका के एक अनुसंधान संस्थान ने कहा है कि 2001 से 2010 के बीच भारत से 123 अरब डालर (6,15,000 करोड़ रुपए से अधिक) की काली कमाई बाहर ले जायी गयी गयी। कालेधन देश से बाहर निकलने से भारत आठवां सबसे बड़ा पीड़ित देश बन गया है। कालाधन को बाहर ले जाने के मामले में चीन का नुकसान भारत से कहीं अधिक है। पिछले 10 साल में चीन से 2,740 अरब डालर का कालाधन देश से बाहर गया, जबकि मेक्सिको इस वजह से 476 अरब डालर का नुकसान हुआ। मलेशिया से धन को बेहिसाब तरीके से बाहर ले जाने से 285 अरब डालर, सउदी अरब को 201 अरब डालर, रूस को 152 अरब डालर, फिलीपींस को 138 अरब डालर और नाइजीरिया को 129 अरब डालर का नुकसान हुआ। ग्लोबल फाइनेंशियल इंटिग्रिटी (जीएफआई) द्वारा जारी रिपोर्ट ‘विकासशील देशों से अवैध धन का प्रवाह : 2001-2010’ के मुताबिक, कालाधन से हुए नुकसान के मामले में भारत आठवां सबसे बड़ा देश है। इस तरह के शीर्ष 20 देशों की सूची में भारत अकेला दक्षिण एशियाई देश है। अकेले 2010 में भारतीय अर्थव्यवस्था को देश से अवैध धन प्रवाह के चलते 1.6 अरब डालर का नुकसान हुआ। जीएफआई के प्रमुख अर्थशास्त्री और रिपोर्ट के सह लेखक देव कार ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 123 अरब डालर का नुकसान एक बहुत बड़ा नुकसान है।’ उन्होंने कहा, ‘यह नुकसान भारतीय नागरिकों के लिए बहुत गंभीर मायने रखता है। इस रकम का निवेश शिक्षा, स्वास्थ्य और देश के बुनियादी ढांचे में किया जा सकता था। इस रकम का कुछ हिस्सा अगर देश के पावरग्रिड में निवेश किया गया होता तो पिछली गर्मी में देश के एक बड़े हिस्से में बिजली गुल होने की स्थिति से बचा जा सकता था।’

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 02:27 PM
सामूहिक बलात्कार की शिकार मेडिकल छात्रा खतरे से अब भी बाहर नहीं

नई दिल्ली। चलती बस में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा की स्थिति ‘कल से बेहतर’ हुई है लेकिन वह अब भी ‘खतरे से बाहर नहीं’ है। बलात्कार और निर्दयी यातनाओं के बाद रविवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती लड़की को अब भी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बी.डी. अठानी ने कहा, ‘उसकी स्थिति कल से बेहतर हुई है। उसकी चेतना का स्तर कल से काफी बेहतर हुआ है। उसकी रविवार को एक सर्जरी हुई है।’ उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की पर अगले 48 से 72 घंटों तक डाक्टरों द्वारा ‘करीबी नजर’ रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि डाक्टर नियमित रूप से उसकी स्थिति देख रहे हैं, ताकि उसका सर्वश्रेष्ठ इलाज हो सके। डाक्टर ने कहा कि लड़की का चेतना स्तर कल से काफी बेहतर हुआ है और उसका लगातार इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘चोटों की प्रकृति को देखते हुए हम अब भी उसे खतरे से बाहर नहीं कह सकते।’ डाक्टरों ने कहा कि मेडिकल छात्रा के सिर और चेहरे पर काफी चोटें लगी हैं, क्योंकि उस पर लोहे की छड़ से निर्दयता से हमला किया गया।

Awara
18-12-2012, 02:46 PM
भारत को एक दशक में कालेधन से 123 अरब डालर का नुकसान

।’


:cry::cry::cry::cry::cry::cry::cry::cry::cry::cry: :cry:

देश को लुटा जा रहा है, कोई तो बचाओ।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 07:56 PM
सोनिया गांधी को गैरसैंण आने का निमंत्रण

नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार ने केन्द्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी को 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन गैरसैंण में विधानसभा भवन के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया है। उत्तराखंड विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष को नए विधानसभा भवन के शिलान्यास के लिए आमंत्रण भेज दिया है और उन्हें उम्मीद है कि श्रीमती गांधी इस समारोह में हिस्सा लेंगी। गढ़वाल के सांसद सतपाल महाराज के पुत्र के विवाह के स्वागत समारोह में शामिल होने यहां आए मैखुरी ने कहा कि राज्य की गैरसैंण में विधानसभा भवन के निर्माण के लिए जगह के चयन के वास्ते देहरादून से अधिकारियों का एक दल भेजा गया है और यह दल जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा। उन्होंने कहा कि नए विधानसभा भवन के लिए छह स्थान चयनित किए गए हैं. जिनमें से किसी एक को अंतिम रूप दिया जाएगा। सीमांत चमोली जिले में स्थित गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी बनाए जाने के लिए लंबे समय से संघर्ष चल रहा है और इसी दबाव में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने इस साल तीन नवंबर को पहली बार गैरसैंण में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर घोषणा की थी कि मकर संक्रांति पर वहां विधानसभा भवन का विधिवत शिलान्यास किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 07:57 PM
परिवार चलाने के लिए खेती से आय पर्याप्त नहीं
सरकार ने संसद में किया स्वीकार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि 1.16 हेक्टेयर जमीन में गेहूं पर किसानों को एक फसल मौसम में 2,527 रुपए और धान पर 2,223 रुपए प्राप्त होते हैं, हालांकि परिवार चलाने के लिए यह पर्याप्त नहीं है। लोकसभा में कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की उस सिफारिश को अस्वीकार कर दिया है, जिसमें गेहूं के समर्थन मूल्य को पिछले वर्ष के स्तर पर ही बनाए रखने की बात कही गई है। हमारा मानना है कि किसानों को ठीक लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति किसान 1.16 हेक्टयर जमीन है। इस लिहाज से 1.16 हेक्टेयर में गेहूं पर किसानों को एक फसल मौसम में 2,527 रुपए और धान पर 2,223 रुपए प्राप्त होते हैं। पवार ने कहा कि हम मानते हैं कि इसमें सुधार किया जाना चाहिए। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पवार ने कहा कि सीएसीपी राज्य सरकारों से उनके यहां कृषि लागत के बारे में पूछती है। विभिन्न राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कृषि लागत औसत 716 रुपए तय की गई है। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में खेती की लागत प्रति हेक्टेयर 770 रुपए बताई, छत्तीसगढ़ ने 1,232 रुपए, गुजरात ने 724, हरियाणा ने 580, हिमाचल प्रदेश ने 1,430, झारखंड ने 1719, मध्यप्रदेश ने 634, पंजाब ने 660, राजस्थान ने 667, उत्तर प्रदेश ने 673, पश्चिम बंगाल ने 1430 रुपए बताया। सदस्यों ने सरकार के आंकड़ों का विरोध करते हुए कहा कि यह हकीकत से दूर है और सही नहीं है। इस पर पवार ने कहा कि राज्य सरकारों ने जो सूचित किया है, हम वही बात रख रहे हैं, लेकिन हम मानते हैं कि कृषि लागत और खर्च अधिक आता है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 07:57 PM
उमर को साथ लेकर अमेठी पहुंचे राहुल

अमेठी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को साथ लेकर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहुंचे। राहुल ने फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद नगर के मुख्य चौराहे पर स्थानीय लोगों से बातचीत की। राहुल ने सर्द हवा के कारण बढ़ी ठंड के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से एक कप चाय मांगी, लेकिन जब कार्यकर्ता उनकी फरमाइश पूरी करने लगे तो कांग्रेस महासचिव यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि उनके पास वक्त कम और काम ज्यादा है। सूत्रों ने बताया कि उसके बाद राहुल और अब्दुल्ला जायस क्षेत्र के कस्बापुर गांव गए और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक राहुल अमेठी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति दिखाने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपने साथ लाए हैं। राहुल का इस महीने अमेठी का यह दूसरा दौरा है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 07:57 PM
कारगर प्रतिरोधक क्षमता है रक्षा नीति की आधारशिला: राष्ट्रपति

सुलूर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी समय तैनात किया जा सकने वाला सैन्य बल कारगर प्रतिरोधक क्षमता के लिए जरूरी है। उन्होंने कारगर प्रतिरोधक क्षमता को देश की रक्षा नीति की आधारशिला करार दिया। वायु सेना के 25 एवं 33 स्क्वार्डन को ‘प्रेसीडेंसियल स्टैंडर्ड’ (ध्वज) प्रदान करने से जुड़े समारोह में मंगलवार को मुखर्जी ने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है और उसकी विदेश नीति इसी लक्ष्य को हासिल करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि कारगर प्रतिरोधक क्षमता देश की रक्षा नीति की आधारशिला है, लेकिन कारगर प्रतिरोधक क्षमता के लिए किसी सैन्य बल का रखरखाव जरूरी है जिसे किसी भी समय हमारे राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बुलाया जा सकता है। हमारे सैन्य बल इसी क्षमता का बोध कराते हैं। वायुसेना की भूमिका की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस बल ने न सिर्फ देश की संप्रभुता की रक्षा की है, बल्कि देश के भीतर और बाहर आने वाली किसी भी तरह के आपदा के समय वह मानवीय सहायता पहुंचाता रहा है। मुखर्जी ने कहा कि मुझे याद है कि वायुसेना ने 2005 में अमेरिका के न्यू आर्लियांस में आए चक्रवाती तूफान कैटरीना के समय वहां राहत आपूर्ति पहुंचाई थी। साल 2008 में चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के बाद भी वायुसेना ने राहत आपूर्ति पहुंचाई थी। समारोह के दौरान उन्होंने परेड का मुआयना किया। इसमें वायुसेना के 56 अधिकारी और 400 से अधिक जवान शामिल हुए। ‘प्रेसीडेंसियल स्टैंडर्ड’ एक ध्वज है जिसे राष्ट्रपति सेना की किसी इकाई को प्रदान करते हैं। यह देश की सेवा के लिए किसी सैन्य इकाई को दिया जाने वाला एक बड़ा सम्मान है। इस बार 25 स्क्वार्डन और 33 स्कवार्डन को ध्वज दिया गया है। 25 स्क्वार्डन को ‘हिमालयन ईगल्स’ के नाम से भी जाना जाता है। 33 स्कवार्डन भी वायुसेना की एक प्रमुख इकाई है, जिसे 1963 में वायुसेना में शामिल कया गया था।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 07:58 PM
मेरी टिप्पणियों को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मीरा कुमार

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मंगलवार को सदस्यों को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही भविष्य के लिए भी चेतावनी दी कि किसी सदस्य के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाए। सदन में प्रश्नकाल चल रहा था कि अग्रिम पंक्ति में बैठे राजद नेता लालू प्रसाद पीछे मुड़कर तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय से बातें करने लगे। स्पीकर ने इस दौरान कई बार लालू प्रसाद को सीधे बैठने को कहा, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी। बाद में किसी सदस्य ने लालू प्रसाद का ध्यान स्पीकर की ओर आकर्षित किया। इस पर लालू प्रसाद आक्रोशित हो गए और अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ बोलते देखे गए। मीरा कुमार ने कहा कि उन्होंने तो कुछ कहा ही नहीं है। केवल इतना कहा है कि सदन को सही तरीके से चलने दें। इस पर लालू प्रसाद शांत होकर सीट पर बैठ गए, लेकिन उधर भाजपा और विपक्षी राजग के अन्य घटक दलों के सदस्य लालू को सदन से बाहर निकाले जाने की मांग करने लगे। इस पर मीरा कुमार ने कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं। किसी सदस्य को अपमानित नहीं करें। मेरे लिए सभी सदस्य सम्मानित हैं। चाहे लालू हों या कोई और। उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं चाहूंगी कि यदि मैंने सदन में अनुशासन बनाए रखने के लिए किसी सदस्य के लिए कोई टिप्पणी की है तो उसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जाए। यह मेरे लिए दुखद है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 07:58 PM
मीडिया की भूमिका पर लोस में चर्चा की मांग

नई दिल्ली। उद्योगपति सांसद नवीन जिंदल तथा जी न्यूज मामले की पृष्ठभूमि में मंगलवार को लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने मीडिया की भूमिका को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की और सदन में इस मुद्दे पर विशेष चर्चा की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि सदस्यों को यदि इस विषय पर चर्चा चाहिए तो नोटिस दें और वह इस विषय पर चर्चा कराने को तैयार हैं। सदन में प्रश्नकाल के दौरान टेलीविजन कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता से सम्बंधित सवाल पूछते हुए असादूद्दीन ओवैसी ने जिंदल और जी न्यूज मामले की पृष्ठभूमि में सरकार से एकल स्वतंत्र मीडिया परिषद के गठन के सम्बंध में सवाल किया। इसी कड़ी में कांग्रेस के लाल सिंह ने कहा कि स्टिंग आॅपरेशन के चलते सदन के दस सदस्यों की सदस्यता खत्म कर दी गई और उनका राजनीतिक कॅरियर तबाह हो गया तो क्या इसी प्रकार केंद्र सरकार सम्बंधित न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द करेगी। उन्होंने कहा कि मीडिया ने आज सरेआम लूट मचा रखी है और इस पर नकेल कसे जाने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 07:58 PM
साधु के वेश में चित्रकूट में रह रहा था मालेगांव विस्फोट का प्रमुख आरोपी
एनआईए को सौंपा गिरफ्तार आरोपी

भोपाल। मध्यप्रदेश की सतना पुलिस ने कल मालेगांव विस्फोट के प्रमुख आरोपी को चित्रकूट के एक मंदिर से साधुवेश में गिरफ्तार कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान धनसिंह के रूप में हुई है। वह इंदौर जिले के देपालपुर का निवासी है तथा भेष बदल कर चित्रकूट में साक्षी कुंड में लखनदास महाराज उर्फ लखनदास बाबा उर्फ रामलखन के नाम से रह रहा था। साक्षी कुंड कामतानाथ की परिक्रमा करने के दौरान पड़ता है। चित्रकूट जाने के बाद धनसिंह ने लखनदास महाराज के नाम से अपना हुलिया बदल लिया था तथा दाढ़ी-बाल बढ़ाकर साधुवेश में रहने लगा था। उन्होंने बताया कि लखनदास बाबा को सतना पुलिस ने एनआई की सूचना पर सोमवार तड़के गिरफ्तार किया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने माना है कि वह मालेगांव बम विस्फोट में शामिल था। लखनदास बाबा द्वारा जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने शाम तक उसे एनआईए को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोट मामले में एनआईए ने दो दिन पहले उज्जैन से दशरथ गारी उर्फ दशरथ चौधरी उर्फ समंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। दशरथ ने ही एनआईए की पूछताछ में लखनदास बाबा के बारे में जानकारी दी थी। बताया जाता है कि दशरथ ने और भी कई राज एनआईए की पूछताछ में उगले हैं। पुलिस के अनुसार लखनदास बाबा ने पूछताछ में बताया कि वह मालेगांव विस्फोट की योजना में शामिल था, जिसके बाद फरारी काटने के लिए चित्रकूट आ गया। तब से वह चित्रकूट में ही रह रहा था।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 07:59 PM
खुर्शीद के खिलाफ याचिका पर 21 जनवरी को अदालत करेगी फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज कहा कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुइस खुर्शीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये दायर याचिका पर 21 जनवरी को फैसला लिया जायेगा कि क्या इस पर विचार करना उसके अधिकार क्षेत्र में है। खुर्शीद दम्पती के खिलाफ उनके द्वारा संचालित एक न्यास के कोष के कथित आपराधिक दुरूपयोग के लिये प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। अदालत ने याचिका पर दस मिनट के लिये दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सौम्या चौहान ने कहा कि आदेश के लिए 21 जनवरी को आइए। उन्होंने कहा कि वह उस दिन इस अदालत के अधिकार क्षेत्र के सवाल पर फैसला करेंगी। अदालत ने एक व्यक्ति की याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, जिसने आरोप लगाया है कि खुर्शीद दंपती के पास डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल का धन है। इस ट्रस्ट का संचालन खुर्शीद दंपती करता है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 08:00 PM
दंड मानव जीवन की पवित्रता को स्वीकार करने वाला होना चाहिए : न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि निचली अदालतों के दोषी को दी जाने वाली सजा के निर्धारण हेतु कोई विधायी या न्यायिक दिशा निर्देश नहीं होना भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली की सबसे कमजोर कड़ी है। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की खंडपीठ ने अक्तूबर, 2000 में नकली शराब के सेवन के कारण 31 व्यक्तियों की मृत्यु के मामले में एक आरोपी को पांच साल की सजा देने के केरल उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ दायर अपील खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। न्यायाधीशों ने कहा, ‘अपराध न्याय प्रणाली का केन्द्र बिन्दु गलत करने वाले व्यक्ति को दंड देना है लेकिन हमारे देश में अपराध न्याय प्रशासन का यह सबसे कमजोर हिस्सा हैं।’ न्यायाधीशों ने कहा कि आरोपों के लिए दोषी करार दिये गये अभियुक्त को न्यायोचित दंड देने के लिए निचली अदालत की मदद हेतु विधायी या न्यायिक दिशा निर्देश ही नहीं हैं। नकली शराब कांड के अभियुक्त की अपील खारिज करते हुए न्यायालय ने कहा कि दंड तो मानव जीवन की पवित्रता को स्वीकार करने वाला होना चाहिए। इसके साथ ही न्यायालय ने दोषी को सजा देते समय निचली अदालत को ध्यान में रखने के लिए कुछ बिन्दु निर्धारित किये जिसमें कैद की सजा के लिए ’अनुपात और निवारण’ प्रमुखता से शामिल हैं। इसके अलावा आपराधिक ‘कृत्य के परिणामों’, ‘अपराध की गंभीरता और संगीनता के अनुरूप सजा देना’ और ‘अनायास थोपे गए अपराध के परिणाम का पूर्वाभास’ जैसे बिन्दु भी शामिल किए गए हैं। न्यायालय ने 23 पेज के निर्णय में इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या गैर इरादतन कृत्य के सामाजिक परिणामों और दूसरे व्यक्तियों पर इसका प्रभाव कठोर दंड देने के लिए विचारणीय मुद्दा हो सकता है।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 08:03 PM
संसद में दिखा महिलाओं का रौद्र रूप

नई दिल्ली। दिल्ली की सडकों पर हैवानियत भरी दरिंदगी का शिकार हुई युवती की चीखों की प्रतिध्वनि आज संसद के गुंबदों को हिला गई और विशेष रूप से महिला सदस्यों ने इस हौलनाक घटना पर अपना रौद्र रूप दिखा दिया। संसद का ऊपरी सदन कहलाने वाली राज्यसभा पूरे देश को शर्मसार करने वाली इस घटना से खास तौर से दहली हुई दिखाई दे रही थी और बलात्कारियों को फांसी देने की मांग से लेकर पुलिस के नंपुसक होने तक के बारे में रोष भरे स्वर सुनाई दिए। राज्यसभा की महिला सदस्यों की आवाज में रोष था, चीत्कार थी, आंखों में आंसू भी थे और दिल में बलात्कारियों के खिलाफ सजा देने की ज्वाला भी थी। सदन की शायद कोई ही महिला सदस्य बची हो जिसने इस घटना को लेकर अपनी पीडा, अपने आक्रोश, अपने विरोध और अपनी व्यथा का बयान न किया हो। भारतीय जनता पार्टी की नजमा हेपतुल्ला सौम्यतापूर्ण सख्ती से अपनी बात रख रही थीं तो कांग्रेस की रेणुका चौधरी रौद्र रूप धारण किए हुए थी। समाजवादी पार्टी की जया बच्चन इस घटना से इतना सदमे में थीं कि वह अपनी सीट पर बैठने का नाम नहीं ले रही थीं। भाजपा की माया सिंह ने आक्रमण की कमान संभाली हुई थी, लेकिन उनके हमले की कमान सरकार न होकर बलात्कारियों के नृशंसता की ओर थी। अक्सर सदन में चुप रहने वाली कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्य मोहसिना किदवई ने राज्यसभा को इस मसले के खिलाफ सोचने के लिए ललकारा तो बहुजन समाज पार्टी की मायावती ने गरिमापूर्ण ढंग से अपनी बात रखते हुए दोषियों को ऐसी सजा देने की मांग उठाई कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति करने वाले कांप जाएं। भाजपा की स्मृति ईरानी ने हैवानियत के खिलाफ आवाज उठाई तो माकपा की टी एन सीमा ने भी ऐसी घटनाओं पर अंकुश पाने के लिए कई सुझाव रखे। श्रीमती किदवई ने जब कहा कि इस तरह की लानत का शिकार होने वाली औरत तो जिंदा लाश हो जाती है तो पूरा सदन मातम में डूब गया। उन्होंने कहा..यह मर्डर का मामला नहीं तो और क्या है। वह औरत तो चलती फिरती लाश हो जाती है। राजधानी में हुई इस रोंगटे खडे करने वाली घटना के खिलाफ तेलुगू देशम की गुंडू सुधा रानी. द्रमुक की वसंती स्टैनली और कांग्रेस की प्रभा ठाकुर एवं विजय लक्ष्मी साधो ने भी रोषपूर्वक अपनी बात रखी। लगातार खडे होकर अपना विरोध प्रकट कर रही जया बच्चन के लिए विपक्ष के नेता ने आसन से आग्रह किया कि उन्हें अपनी बात फिर रखने दी जाए। इस बार श्रीमती बच्चन ने कहा कि वह इस घटना से पूरी तरह हिल गर्इं हैं और सोच नहीं पा रही हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए। फिर उनका गला रूंध गया और सदन की आंखें भी नम हो आर्इं।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 08:06 PM
कांग्रेस ने सामूहिक बलात्कार कांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

नई दिल्ली। दिल्ली में एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कांग्रेस ने आज उम्मीद जतायी कि दिल्ली पुलिस मामले का संज्ञान लेगी और त्वरित कार्रवाई करेगी। कांग्रेस नेता एवं सूचना तथा प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सर्वाधिक कड़े शब्दों में इसकी निंदा की जानी चाहिए। हमें उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस इस घटना का संज्ञान लेगी और त्वरित कार्रवाई करेगी।’ इस प्रकार के मामलों के जल्द निपटान और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें गठित किए जाने के सुझाव पर तिवारी ने कहा कि पुलिस तेजी से और मौजूदा कानूनों के तहत प्रभावी तरीके से कार्रवाई कर सकती है। गौरतलब है कि छात्रा के साथ रविवार की रात एक चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया और उसके मित्र पर हमला किया गया। बाद में दोनों को बस से फेंक दिया गया।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 08:13 PM
... जब भर आया जया बच्चन का गला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21743&stc=1&d=1355847267

नई दिल्ली। राजधानी में चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले की कड़ी भर्त्सना करते हुए राज्यसभा में आज फिल्म अभिनेत्री सपा सदस्य जया बच्चन का गला भर आया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर तो सदन स्थगित करवा दिया जाता है लेकिन महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जाता। जया ने चलती बस में बलात्कार मुद्दे पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि वह बतौर सांसद बेहद असहाय महसूस करती हैं क्योंकि वे पीड़ितों को पर्याप्त मदद मुहैया नहीं करा पातीं। उन्होंने ऐसे मामलों के दोषियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाने की मांग की। सदन में सुबह प्रश्नकाल के दौरान भी उन्होंने कहा था कि राजनीतिक मुद्दों पर तो सदन स्थगित करवा दिया जाता है लेकिन महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जाता। शून्यकाल में जब इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई तो इस घटना के विरोध में जया काफी देर तक अपने स्थान पर खड़ी रहीं। कई सदस्यों ने इस ओर उप सभापति पी जे कुरियन का ध्यान दिलाया। बाद में जब जया ने अपनी बात कहनी शुरू की, तो कुरियन ने समय की कमी की ओर ध्यान दिलाते हुए उनसे अपनी बात संक्षेप में कहने का अनुरोध किया। इस पर जया अपनी बात पूरी किए बिना ही, विरोध जताते हुए अपने स्थान पर बैठ गईं। बाद में विपक्ष के नेता अरूण जेटली के अनुरोध पर कुरियन ने जया को दोबारा बोलने का अवसर दिया। इस दौरान जया का बलात्कार की शिकार हुई महिलाओं की पीड़ा का जिक्र करते हुए गला भर आया।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 08:18 PM
चलती बस में दुष्कर्म के विरोध में महिलाओं ने सडक पर लेटकर प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली। देश की राजधानी में चलती बस में सरे राह एक लडकी के साथ दुष्कर्म की भयावह घटना के विरोध में आज यहां पार्लियामेंट स्ट्रीट पर बडी संख्या में महिलाओं ने सडक पर लेटकर आकस्मिक प्रदर्शन किया जिससे करीब आधा घंटे तक यातायात जाम हो गया। छह महिला संगठनों ने मिलकर इस घटना के विरोध में असाधारण तरीके से यह प्रदर्शन किया। इस आकस्मिक प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन भौचक रह गया। आनन.फानन में वहां पहुंचे पुलिस बल ने महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। ज्वाइंट वीमेन्स प्रोग्राम की पद्मिनी ने इस घटना पर आक्र ोश व्यक्त करते हुए दोषियों को तत्काल कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की कि ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो और आगे से कोई ऐसा अपराध करने की हिमाकत न करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सुरक्षा की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है और इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड रही है। अखिल भारतीय जनवादी महिला संगठन .नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन वीमेन, पुरोगामी महिला संगठन, स्वस्तिक महिला समिति और यंग वीमेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन की सदस्यों ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया। महिला संगठनों ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए कल आईटीओ चौराहे पर प्रदर्शन करने की भी घोषणा की।

Dark Saint Alaick
18-12-2012, 08:18 PM
बलात्कार कांड : तीरथ ने पुलिस की मौजूदगी बढाए जाने की मांग की

नयी दिल्ली। सामूहिक बलात्कार मामले की पृष्ठभूमि में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने गृह मंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिस की मौजूदगी बढाए जाने और परमिट जारी किए जाने से पूर्व बस के कर्मचारियों के चरित्र प्रमाणपत्र की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। तीरथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने गृह मंत्री को पत्र लिखा है पिछली बार भी जब ऐसी घटना हुई थी तो हमने पुलिस चौकियां बढाए जाने की मांग की थी। हमने गलियों में गश्त के लिए उन्हें वैन उपलब्ध करायी ऐसा लगता है कि बस 90 मिनट तक किसी भी रेड लाइट पर नहंी रूकी और किसी ने मदद के लिए उसकी (पीड़िता) चीखें नहीं सुनीं।’ मंत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ड्राइवर और कंडक्टरों समेत बस के कर्मचारियों के पूरी तरह चरित्र प्रमाणन के बाद ही बस परमिट जारी किया जाए। पुलिस की ओर से विफलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे सायरन बजाते हुए गलियों में घूमते रहते हैं। लेकिन यदि कोई कमी है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बलात्कार के मामलों को अदालतों में त्वरित गति से निपटाए जाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

rajnish manga
18-12-2012, 11:24 PM
... जब भर आया जया बच्चन का गला
नई दिल्ली। राजधानी में चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ हुए बलात्कार के मामले की कड़ी भर्त्सना करते हुए राज्यसभा में आज फिल्म अभिनेत्री सपा सदस्य जया बच्चन का गला भर आया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर तो सदन स्थगित करवा दिया जाता है लेकिन महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जाता।.... उन्होंने ऐसे मामलों के दोषियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाने की मांग की।.... बाद में विपक्ष के नेता अरूण जेटली के अनुरोध पर कुरियन ने जया को दोबारा बोलने का अवसर दिया। इस दौरान जया का बलात्कार की शिकार हुई महिलाओं की पीड़ा का जिक्र करते हुए गला भर आया।
चलती बस में दुष्कर्म के विरोध में महिलाओं ने सडक पर लेटकर प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली। देश की राजधानी में चलती बस में सरे राह एक लडकी के साथ दुष्कर्म की भयावह घटना के विरोध में आज यहां पार्लियामेंट स्ट्रीट पर बडी संख्या में महिलाओं ने सडक पर लेटकर आकस्मिक प्रदर्शन किया जिससे करीब आधा घंटे तक यातायात जाम हो गया। ......
[QUOTE=Dark Saint Alaick;196701]
बलात्कार कांड : तीरथ ने पुलिस की मौजूदगी बढाए जाने की मांग की

नयी दिल्ली। सामूहिक बलात्कार मामले की पृष्ठभूमि में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने गृह मंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिस की मौजूदगी बढाए जाने और परमिट जारी किए जाने से पूर्व बस के कर्मचारियों के चरित्र प्रमाणपत्र की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।....


Saint Alaick ji, thanks for bringing the updates on this burning subject. Today it looked as if the country's capital was in a state of complete shock. Everywhere people - on roads, in parliament, on television (on our Hindi & English News channels and even on BBC), vehemently protested and discussed the situation arising out of the ghastly act of gang rape of a young girl inside a running chartered bus. Various social workers, intellectuals, psychologists, film makers, politicians had a common disdain that no single man or agency can be singled out but the society as a whole was responsible for the malady. However, certain steps have been contemplated like fast track courts for trial in rape cases, ostracism of not only the perpetrators but their family members, their teachers (and schools) because of their covert role in not nurturing the social values to make good citizens so necessary for a democratic fibre of the country, deterrent punishments like death sentence and castration of male genitals etc. Delhi's Chief Minister has written a letter to the Chief Justice of High Court with a request to set up special fast track courts in this backdrop.

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:15 PM
भ्रष्टाचार सम्बंधी शिकायतों में रेल विभाग शीर्ष पर : सीवीसी

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को पिछले साल रेल विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की 8,800 से अधिक शिकायतें मिलीं। सीवीसी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि रेल विभाग के खिलाफ 8,805 शिकायतें आईं तो बैंकों के कर्मचारियों के खिलाफ 8,430 और आयकर विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध 5,026 शिकायतें मिलीं। दिल्ली सरकार के लोगों के खिलाफ 4,783 और शहरी विकास विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ 3,921 शिकायतें आईं। ये सभी शिकायतें साल 2011 में मिलीं। सीवीसी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ 2,960 शिकायतें और दूरसंचार विभाग के खिलाफ 1,918 मिलीं। इसी तरह पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ 1,877, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ 1,544 और सीमा एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों के खिलाफ 1,296 शिकायतें आईं। सीवीसी ने हाल ही में संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कुछ विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को आगे बढाने में विलंब हुआ है। उसने कहा कि सतर्कता मामलों को आगे बढ़ाने में देरी एक बड़ा मुद्दा है। शिकायतों को लाने और सम्बंधित अधिकारियों की ओर से फैसला करने में विलंब होता है। साल 2011 की सीवीसी की इस वार्षिक रिपोर्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी जांच का जिक्र नहीं किया गया है। उसने कहा कि सम्बंधित विभागों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों को दी गई 1,406 शिकायतों से जुड़ी जांच रिपोर्ट अब भी उन्हीं के पास लंबित हैं। सीवीसी के अनुसार दिल्ली सरकार के पास सबसे अधिक 182 जांच एवं उससे जुड़ी रिपोर्ट लंबित है। इसी तरह दिल्ली नगर निगम के 156, दिल्ली विकास प्राधिकरण के पास 49, रक्षा मंत्रालय के पास 48 और भारत संचार निगम लिमिटेड के पास भी 48 मामले जांच के लिए लंबित हैं।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:16 PM
लोकसभा सदस्यों के लिए भी होगी व्यावसायिक रुचियों के खुलासे की व्यवस्था
इथिक्स समिति ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी अपनी रिपोर्ट में की सिफारिश

नई दिल्ली। लोकसभा के सदस्यों को भी अब राज्यसभा सदस्यों की तरह सदन को अपनी व्यावसायिक गतिविधियों, हितों व सदन के समक्ष आए किसी विषय के प्रति रुझान के बारे में सूचित करना होगा। लोकसभा की इथिक्स समिति ने लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार को सौंपी अपनी अनुशंसा में इस बात की सिफारिश की है। अगर अध्यक्ष ने समिति की अनुशंसा को मान लिया तो लोकसभा सदस्यों को सदन या उसकी किसी संबंधित समिति के समक्ष चर्चा के लिए आए किसी ऐसे विषय से अपने को अलग कर लेना होगा जिसमें उसकी रुचि जुड़ी हुई हो। यह समिति लोकसभा सदस्यों की रुचियों (इंटरेस्ट) के रजिस्टर की नई व्यवस्था तथा सदन और समिति में अपनी व्यावसायिक संलग्नता की घोषणा संबंधी विषय पर विचार कर रही थी। मानिकराव गावित की अध्यक्षता वाली इस समिति में सभी पार्टियों के नेता इनमें लालकृष्ण आडवाणी, टीआर बालू, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, इंदर सिंह नामधारी, शीशराम ओला और कुंवर रेवतीरमण सिंह आदि सदस्य के रूप में शामिल हैं। कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा है कि सदस्य को सदन की सदस्यता ग्रहण करने के 90 दिनों के अंदर अपनी वित्तीय रुचियों को निर्धारित प्रारूप में घोषित करना होगा। पांच प्रकार की धन संबंधी रुचियों को सदस्य सदन या समिति को बताएंगे। यदि वह किसी कंपनी का निदेशक है और उस पद को ग्रहण करने के एवज में कंपनी द्वारा उसे भुगतान किया जाता है। निरंतर धन आर्जन कराने वाली गतिविधियां, किसी कंपनी में नियंत्रणात्मक प्रकृति की अंशधारिता, सलाह देने के एवज में भुगतान प्राप्त करने वाली गतिविधियां और व्यावसायिक संलिप्तता। सलाह के बदले भुगतान व व्यावसायिक संलिप्ता के मामले में समिति ने कहा है कि अगर कोई सदस्य किसी कंपनी के मामले में एक साल से अधिक समय से यह गतिविधियां कर रहा है तोे ही उसे मामलों की जानकारी सदन के समक्ष लाने की जरूरत है। समिति ने सदस्यों द्वारा की जाने वाली इन घोषणाओं को लिखने के लिए एक रजिस्टर की व्यवस्था करने की भी सिफारिश की है। यह रजिस्टर पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था के आधार पर बनाया जाएगा, जिसमें लिखी जानकारी सभी के लिए खुली होगी। समिति ने लोकसभा अध्यक्ष से इस व्यवस्था को पूरा करने के लिए नियमों में जरूरी संशोधन करने का आग्रह किया है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:17 PM
सपा सदस्य ने छीना पदोन्नति आरक्षण विधेयक
सोनिया गांधी ने किया रोकने का प्रयास

नई दिल्ली। लोकसभा में एक अप्रत्याशित घटना में सपा सदस्य यशवीर सिंह ने सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण सम्बंधी विधेयक को सदन में चर्चा के लिए रखे जाते समय केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी के हाथ से छीन लिया, जिसे संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रोकने का प्रयास किया। यशवीर के ऐसा किए जाने पर सोनिया गांधी ने उनसे विधेयक की वह प्रति वापस लेने का प्रयास किया जिस पर यशवीर ने उस प्रति को अपनी पार्टी के ही नीरज शेखर को पकड़ा दिया। नीरज ने विधेयक की प्रति को विपक्षी बेंचों की ओर फेंक दिया। इस बीच, बापी राजू, कन्नीमूरी और विलास मुत्तेमवार सहित कांग्रेस के कई सदस्य सोनिया गांधी के समर्थन में आकर खड़े हो गए और एक सदस्य ने यशवीर का मुंह पकड़कर पीछे धकेलने की कोशिश की। इसी दौरान बृजभूषण शरण सिंह और धर्मेन्द्र यादव सहित सपा के कई सदस्यों ने धक्का-मुक्की कर रहे सदस्यों का बीच-बचाव करने की कोशिश की। मामला बढ़ते देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से सपा सदस्य इस विधेयक के खिलाफ सदन की कार्यवाही में बाधा डालते आ रहे हैं। आज भी उनके ऐसा किये जाने के कारण सदन तीन बार के स्थगन के बाद जब अपराहन तीन बजे शुरू हुआ था तो इसी बीच यह अप्रत्याशित घटना हो गई।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:17 PM
कांग्रेस सदस्यों ने कहा, हम कुछ अप्रिय नहीं होने देना चाहते थे
सोनिया गांधी की सुरक्षा में आगे आए

नई दिल्ली। लोकसभा में पदोन्नति में आरक्षण सम्बंधी विधेयक को सदन में चर्चा के लिए रखे जाते समय सपा के एक सदस्य द्वारा उसे छीने जाने पर आगे आए कांग्रेस के सदस्यों बी. राजू कन्नीमूरी और विलास मुत्तेमवार ने कहा कि वे कुछ अप्रिय नहीं होने देना चाहते थे। मुत्तेमवार ने कहा कि सपा के सदस्य यशवीर सिंह पीछे से आए तो उन्हें लगा कि वह कोई अपरिचित है और सोनिया गांधी पर हमला करने के लिए आ रहे हैं। बाद में वह केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी के हाथ से विधेयक छीनकर फाड़ने लगे। मुत्तेमवार ने कहा कि जब सोनिया ने सिंह को रोकने का प्रयास किया तो उनकी सुरक्षा के लिहाज से वह आगे उठकर आए और उन्होंने केवल सिंह को रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वह पिछले 32 वर्षों से संसद में है और पहले ऐसा कभी नहीं देखा। जब एक बार अध्यक्ष ने विधेयक पेश करने की अनुमति दे दी तब इस तरह से मंत्री के हाथ से विधेयक की प्रति छीनना वाजिब नहीं है। सोनिया गांधी पर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने केवल सपा सदस्य के व्यवहार का विरोध किया और विधेयक की प्रति वापस लेने का प्रयाय किया। सपा सदस्य गलत बातें फैलाकर आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। मुत्तेमवार ने आरोप लगाया कि महिला आरक्षण विधेयक पेश करते समय राज्यसभा में सपा सदस्यों का ऐसा ही व्यवहार रहा था। कोई हमारे मंत्री या नेता के साथ इस तरह का व्यवहार करे तो बीच में आना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दलितों के बारे में सपा की नीयत का पर्दाफाश हो गया है। कनुमुरी ने कहा कि मैंने किसी को छुआ तक नहीं। आप फुटेज देख सकते हैं। दरअसल वहां कुछ हो रहा था और मैं गया और मैंने यही प्रयास किया कि कोई अप्रिय स्थिति नहीं बने। मैं केवल एहतियातन वहां गया। पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए कांग्रेस के पी. एल. पुनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष की प्रशंसा की और कहा कि सपा सदस्य को रोकने के लिए वह आगे उठकर आर्इं और साबित कर दिया कि दलितों के कल्याण के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। पुनिया ने कहा कि हम सोनिया गांधी को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष दलितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं और सपा के सांसद हमले पर उतारू थे। वे दलित विरोधी हैं।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:18 PM
विधेयक का विरोध करते रहेंगे, कोई भी परिणाम भुगतने को तैयार : मुलायम

नई दिल्ली। लोकसभा में आज सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण सम्बंधी विधेयक को सदन में चर्चा के लिए रखे जाते समय घटे अप्रत्याशित घटना पर सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने साफ किया कि उनकी पार्टी विधेयक का विरोध जारी रखेगी और जरूरत पड़ी तो संप्रग से समर्थन वापस लेने के बारे में भी विचार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी के हाथ से विधेयक छीने जाने के बाद सपा के यशवीर सिंह के साथ कांग्रेस के सदस्यों की कथित हाथापाई की घटना को निन्दनीय बताते हुए मुलायम ने संसद परिसर में कहा कि सपा इस संविधान संशोधन विधेयक का लगातार विरोध करती रही है और करती रहेगी। इसके लिए वह गंभीर से गंभीर परिणाम भी भुगतने को तैयार है। उन्होंने कहा कि संसद में विधेयक का मसौदा छीने जाने की यह पहली घटना नहीं है। तीन बार तो हमने ऐसा होते देखा है। यादव से जब कांग्रेस द्वारा इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से सपा सदस्यों की शिकायत किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके हाथ में सरकार है। बहुमत है। वे जो चाहें मनमानी कर सकते हैं। लेकिन असली ताकत जनता के पास है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:22 PM
लोकपाल विधेयक बजट सत्र में लाएगी सरकार

नई दिल्ली। बहुचर्चित लोकपाल विधेयक को संसद की मंजूरी मिलने में देर होगी, क्योंकि सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि वह प्रवर समिति की सिफारिशों के आलोक में जरूरी संशोधनों के साथ आगामी बजट सत्र में यह विधेयक उच्च सदन में लाएगी। उच्च सदन में विपक्ष द्वारा लोकपाल विधेयक को शीतकाल सत्र में भी राज्यसभा में नहीं लाए जाने का भारी विरोध किए जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने यह जानकारी दी। नारायणसामी ने कहा कि सरकार को प्रवर समिति की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक संशोधन लाने के लिए मंत्रिमंडल को विश्वास में लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सरकार यह विधेयक बजट सत्र में लाएगी। इसके पहले विपक्ष के नेता अरुण जेटली, माकपा के के.एन. बालगोपाल और पी. राजीव ने यह मुद्दा उठाया। यह विवादास्पद विधेयक लोकसभा ने पिछले साल ही पारित कर दिया था, लेकिन राज्यसभा में इसके विभिन्न प्रावधानों पर विरोध के कारण यह अटक गया। विधेयक पर तीखे मतभेदों को देखते हुए इसे प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था। इससे पूर्व माकपा के बालगोपाल और पी. राजीव ने इस बात को लेकर विरोध जताया कि सदन में इस रिपोर्ट पर चर्चा शुरू क्यों नहीं हो रही है। उपसभापति पी. जे. कुरियन ने इन दोनों सदस्यों से कहा कि उन्हें यह मामला कार्यमंत्रणा समिति में उठाना चाहिए था। कार्यमंत्रणा समिति में न उठाकर इस मामले को यहां उठाना अनुशासनहीनता है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:23 PM
पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की हवेली नहीं गिराई गई : सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने आज उन खबरों को गलत बताया जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के गुजरांवाला में महाराजा रणजीत सिंह की हवेली को गिरा दिया गया है। लोकसभा में विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने कहा कि सरकार के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार, गुजरांवाला में महाराज रणजीत सिंह की हवेली वहां के शरर्णाथी संपत्ति ट्रस्ट बोर्ड के तहत पाकिस्तान के पूर्ण कब्जे में है और इसे नहीं गिराया गया है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:23 PM
आंध्र प्रदेश में पटरी से उतरी मालगाड़ी

विशाखापटनम। एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण पूर्वी तट रेलवे के विशाखापटनम डिविजन में कोथवलासा-किरानडुल मार्ग पर टेñनों की आवजाही बाधित रही। विशाखापटनम से किरांडुल की ओर जा रही एक खाली मालगाड़ी के 15 डिब्बे आंध्र-ओडिशा सीमा पर गोरापुर के एक सुरंग में पटरी से उतर गए, जिससे इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। सूत्रों ने बताया कि इस मार्ग को फिर से चालू करने में चार से पांच दिन का समय लग जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:23 PM
58 अंतरिक्ष मिशन की योजना

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अगले पांच वर्ष के दौरान 58 अंतरिक्ष मिशन की योजना बनाई है। लोकसभा में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने बताया कि 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान इसरो ने 58 अंतरिक्ष मिशन की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए बनाए गए मिशन के तहत 33 उपग्रह मिशन और 25 प्रक्षेपण वाहन मिशन शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए योजना मद में अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए 39,750 करोड़ रुपए रखा गया है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:24 PM
जकरबर्ग ने 50 करोड़ डॉलर के शेयर दान दिए

सान फ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने सिलिकॉन वैली चैरिटी को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए करीब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर दान किए हैं। सिलिकॉन वैली कम्युनिटी फाउन्डेशन एक गैर मुनाफा संस्था है, जो लोगों के दान और चंदे से संचालित है। 28 वर्षीय जकरबर्ग ने गत दिवस अपने फेसबुक के 1.8 करोड़ शेयर दान करने की घोषणा की, जिनका मूल्य बाजार कीमत के हिसाब से करीब 49.88 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं। यह जकरबर्र्ग की ओर से दान की गई सबसे बड़ी राशि है। उन्होंने इस साल अपनी कंपनी फेसबुक के प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम के पहले 2010 में न्यूयार्क, न्यूजर्सी और पब्लिक स्कूलों के लिए 10 करोड़ डॉलर की राशि दान दी थी।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:25 PM
रंगीन शीशे और परदे वाली बसों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : शिंदे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में पैरामेडिल की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर हो रही व्यापक आलोचना के बीच गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को संसद में कहा कि लोगों में विश्वास बहाली के लिए तमाम उपाय किए गए हैं। इनमें रंगीन शीशे और खिड़कियों पर परदे वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई करने और रात में चलती बसों के भीतर लाइट जलाकर रखने जैसे हिदायत शामिल हैं। शिंदे ने राज्यसभा और लोकसभा में इस मुद्दे पर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से सदन को अवगत कराने के कल दिए गए आश्वासन को पूरा करते हुए आज इस संदर्भ में किए गए नए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्णय किया गया है कि उन बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिनके शीशे रंगीन होेंगे या जिनकी खिड़कियों पर परदे लगे हों। ऐसी बसों को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बसों को उनके मालिकों के पास पार्क किया जाएगा न कि उनके चालकों के पास। ऐसा नहीं होने पर बसों को तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। बसों पर चालकों का फोटो पहचान पत्र और हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। शिंदे ने कहा कि दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि गश्त के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। इस काम की निगरानी के लिए एक विशेष जांच दल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एक महिला आईपीएस अधिकारी से कहा गया है कि वह नियमित अंतराल पर अस्पताल जाकर पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेती रहें और उसके अभिभावकों से भी संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि किसी पीसीआर वाहन को इस घटना के बारे में इसलिए नहीं पता लग सका क्योंकि बस के शीशे रंगीन थे और उन पर परदे लगे हुए थे। इससे पूर्व भाजपा के एम वेंकैया नायडू, द्रमुक के. टी. शिवा, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ. ब्रायन, जदयू के एन. के. सिंह और सपा की जया बच्चन ने यह मामला उठाते हुए सरकार से सवाल किए कि इस घटना में कौन से कदम उठाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:25 PM
अदालत ने लिया स्वत: संज्ञान, पुलिस को फटकार

नई दिल्ली। चलती बस में दुष्कर्म मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर पुलिस की खिंचाई करते हुए पूछा कि अपराध का पता कैसे नहीं चला। मुख्य न्यायाधीश डी. मुरूगेसन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि राजधानी के सभी नागरिकों के लिए यह घटना गहरी चिंता की बात है। पीठ ने शहर के पुलिस आयुक्त से दो दिन के भीतर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट पेश करने को भी कहा। अदालत ने कहा कि जांच ‘उच्च स्तर’ की होनी चाहिए और इस अदालत द्वारा अंतिम आरोप पत्र के अवलोकन के बाद ही इसे दायर किया जाए। अदालत ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि किस तरह रंगीन शीशे वाली एक बस 40 मिनट तक दिल्ली की सड़कों पर घूमती रही और इस दौरान लड़की के साथ हुए यौन शोषण का पता नहीं चला। पीठ ने क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों का ब्योरा भी मांगा है। इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ मामले के अपराधियों को कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए। पूर्व डूसू अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा सहित इन वकीलों ने पीठ के समक्ष यह मामला रखकर स्वत: संज्ञान लेने और मामले की जांच की निगरानी करने का अनुरोध किया था।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:26 PM
शिंदे से मिले दिल्ली पुलिस आयुक्त

नई दिल्ली। सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने बुधवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब एक दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने गृहमंत्री शिंदे और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को कड़े शब्दों में पत्र लिखे और कहा कि यह ‘शर्म’ की बात है कि इस तरह की दर्दनाक घटनाएं नियमितता के साथ हो रही हैं। इस बीच पुलिस मुख्यालय और जंतर-मंतर पर इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन हुए। डॉक्टरों ने कहना है कि यह लड़की गंभीर अवस्था में बनी हुई है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:26 PM
एक और आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दुष्कर्म मामले में कथित रूप से संलिप्त एक और व्यक्ति को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अक्षय ठाकुर को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया और उसे दिल्ली लाया जा रहा है। रविवार को हुई इस घटना के संदर्भ में पुलिस पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:27 PM
आईएसआई, पाशा और ताज को न्यूयार्क अदालत में छूट मिली हुई है: अमेरिकी सरकार

न्यूयार्क। अमेरिकी सरकार ने न्यूयार्क की एक अदालत को सूचित किया है कि मुंबई हमले के पीड़ित परिवारों की ओर से स्थानीय अदालत में दायर मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एवं उसके दो पूर्व महानिदेशकों अहम शूजा पाशा तथा नदीम ताज को छूट (इम्युनिटी) मिली हुई है। इसके साथ ही अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने यहां लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क को तबाह करे और आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों में भारत का सहयोग करे। अमेरिका के मुख्य उप सहायक एटार्नी जनरल स्टुअर्ट डेलेरी ने बीते 17 दिसंबर को न्यूयार्क की संघीय अदालत के समक्ष कहा कि अमेरिका के विचार में इंटर-सर्विसिज इंटेलीजेंस (आईएसआई) छूट पाने की हकदार है, क्योंकि वह एफएसआईए (फॉरेन सोवरन इम्यूनिटीज एक्ट) के तहत आती है। डेलेरी ने कहा कि इसके साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग मानता है कि आईएसआई के पूर्व महानिदेशक अहमद शूजा पाशा और नदीम ताज पर लगे आरोप उन गतिविधियों से सम्बंधित हैं, जिन्हें उन्होंने अपने अधिकारिक दायरे में कथित तौर पर अंजाम दिया। वे ऐसी इकाई के निदेशक थे, जो पाकिस्तान सरकार का बुनियादी हिस्सा है। अमेरिकी सरकार की ओर से दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि विदेशी संप्रभुता छूट और विदेशी अधिकारी छूट ऐसा आधार मुहैया कराते हैं, जिससे आईएसआई, तथा इसके पूर्व महानिदेशकों पाशा एवं ताज से जुड़े मामले में अमेरिका ने किसी राजनीतिक सवाल पर कोई रुख नहीं अख्तियार किया है। मुबई हमले में जिंदा बचे अमेरिकियों एवं इसके पीड़ित परिवारों ने दायर मामले में दावा किया है कि इस आतंकवादी हमले की साजिश रचने तथा इसके अंजाम देने में आईएसआई की संलिप्तता थी। अमेरिकी अदालत में पाशा और ताज के अलावा आईएसआई के दूसरे अधिकारियों पर मामला चल रहा है। इनके अलावा लश्कर के खूंखार आतंकवादियों हाफिज सईद, जकीउर रहमान लखवी, साजिद मीर तथा आजम चीमा को भी आरोपी बनाया गया है। मुंबई के कई प्रमुख स्थानों पर 26 नवंबर, 2008 हुए आतंकवादी हमले में छह अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए थे और 308 अन्य घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:27 PM
अमेरिकी कांग्रेस समिति ने भारत के साथ रक्षा सम्बंधों पर रिपोर्ट मांगी

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति ने 633.3 अरब डालर के रक्षा खर्च पर सहमति जताते हुए भारत के साथ रक्षा सम्बंधों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। सीनेट की सैन्य सेवा समिति ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अनुज्ञा अधिनियम (एनडीएए) की जरूरत है कि भारत के साथ रक्षा व्यापार सम्बंध की समीक्षा करके रिपोर्ट दी जाए। एनडीएए-2013 को कांग्रेस के दोनों सदनों में पारित होना है और फिर इसे हस्ताक्षर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास भेजा जाएगा। साल 2011 में कांग्रेस ने भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग को लेकर रक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। एनडीएए में कई तरह के रक्षा कार्यक्रमों के लिए बजट को मंजूरी देने के साथ ही ‘अफगानिस्तान इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ को 35 करोड़ डालर देने का प्रावधान भी किया गया है। इसमें अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा बल एवं अफगान पुलिस को सहयोग देने के लिए अमेरिकी सैन्य बलों की क्षमता में इजाफा करने की बात की गई है। एनडीएए के जरिए अफगानिस्तान सुरक्षा बल कोष की ओर से 5.7 अरब डालर के आग्रह का भी पूरा भुगतना होगा, ताकि 2014 में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगान सुरक्षा बल जिम्मेदारी संभाल सकें।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:28 PM
पाक को 68.8 करोड़ डालर देगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर 140,000 गठबंधन सैनिकों को सहयोग देने के खर्च के तौर पर पाकिस्तान के लिए 68.8 करोड़ डालर जारी करने का फैसला किया है। पेंटागन ने पाकिस्तान को ‘कोएलिशन सपोर्ट फंड’ (सीएसएफ) के तहत 68.8 करोड़ डालर का भुगतान करने के बारे में कांग्रेस को सूचित कर किया। रक्षा उप मंत्री एश्टन कार्टर ने अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से छह दिसंबर, 2012 को लिखे गए पत्र के जरिए कांग्रेस को इस बारे में सूचित किया है। कार्टर ने लिखा है कि इस संकल्प को लेते हुए मैं पाता हूं कि यह भुगतान अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा हित से सम्बंधित है। इसका क्षेत्रीय शक्ति संतुलन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गर्मियों में अमेरिका ने सीएसएफ के तहत 1.118 अरब डालर का भुगतान किया था।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:28 PM
आयरलैंड में गर्भपात पर बनेगा नया कानून

डब्लिन। आयरलैंड सरकार ने घोषणा की है कि वह एक ऐसा कानून बनाएगी, जिसमें मां की जान को खतरा होने की स्थिति में गर्भपात का प्रावधान होगा। सरकार ने कहा कि नए कानून में ऐसे नियम और प्रावधान होंगे, जिनमें महिला की जान को जोखिम होने पर गर्भपात का प्रावधान होगा। ऐसा कानून बनने पर गर्भवती महिला को मदद मिलेगी। सरकार ने यह कदम एक भारतीय महिला सविता हलप्पनवार की मौत के बाद इस मुद्दे पर कानूनी स्पष्टता लाने के लिए गठित विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट के आधार पर उठाया है। सविता की कुछ सप्ताह पहले आयरलैंड में मौत हो गई थी। सविता के परिवार के अनुसार डॉक्टरों ने सविता की जान को खतरा होने के बावजूद उसका गर्भपात करने से मना कर दिया था, जिससे उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री जेम्स रेइली ने एक बयान में कहा कि मैं जानता हूं कि ज्यादातर लोगों की इस मुद्दे पर निजी राय है। सरकार आयरलैंड में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हम कानून में स्पष्टता लाएंगे और इस कानून में गर्भवती महिला की जान को खतरा होने की स्थिति में उसके इलाज का रास्ता उपलब्ध कराएंगे। उल्लेखनीय है कि आयरलैंड में गर्भपात कराना फिलहाल गैरकानूनी है और इसकी अनुमति तब तक नहीं है, जब तक कि गर्भवती महिला की जान के लिए कोई गंभीर खतरा न हो। फिलहाल सरकार की ओर से भी डॉक्टरों के लिए ऐसे कोई दिशा निर्देश नहीं हैं कि उन्हें किन परिस्थितियों में गर्भपात करना है और किन स्थितियों में नहीं। 31 वर्षीय सविता के परिवार का दावा है कि सविता की जान को खतरा होने पर उन्होंने डॉक्टरों से उसका गर्भपात करने का अनुरोध किया था, लेकिन कई बार अनुरोध किए जाने के बाद डॉक्टरों ने सविता का गर्भपात करने से मना कर दिया था, जिससे सविता की यूनिवर्सिटी अस्पताल गालवे में मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:29 PM
पाक में पोलियो कर्मचारियों पर फिर हमले, दो की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में संयुक्त राष्ट्र समर्थित पोलियो टीकाकरण दलों पर बंदूकधारियों ने आज दोबारा हमले किए, जिसमें दो और पोलियो कर्मचारी मारे गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए। इससे पहले कल कराची और पेशावर में छह स्वास्थ्य कर्मचारियों को गोलियों से भून दिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रव्यापी पोलियो रोधी अभियान चलाने में जुटे दलों पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर, चारसाड्डा, और नौशेरा में हमले किए गए। चारसाड्डा के शाबकदार इलाके में बंदूकधारी ने एक वाहन पर गोलियां चलाईं, जिससे पोलियो-रोधी अभियान की महिला निरीक्षक और उसके चालक की मौत हो गई। सरकारी रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, चारसाड्डा, नौशेरा और पेशावर में तीन अलग-अलग हमलों में पांच लोग घायल हो गए थे। टीकाकरण दल में शामिल एक स्वयंसेवी पेशावर के दाउदजेई इलाके में हुए हमले में घायल हो गया था। इस स्वयंसेवी को पास के अस्पताल में ले जाया गया था। टीवी चैनलों की खबर के अनुसार, बंदूकधारियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने पोलियो रोधी अभियान के साथ काम जारी रखा तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। कल पेशावर में एक 14 वर्षीय स्वयंसेवी की मौत और जारी हमलों के बावजूद खैबर पख्तूनख्वा के प्रशासन ने पोलियो रोधी अभियान को जारी रखने का फैसला किया है। कराची और पेशावर में हुए हमलों में पांच महिला स्वास्थ्य कर्मी मारी गई थीं। एक पुरूष स्वास्थ्य कर्मी की हत्या सोमवार को कराची में गोली मारकर कर दी गई थी। इससे पहले दो दिन में मरने वालों की संख्या कुल छह पहुंच गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनीसेफ ने कल कहा कि वे छह टीकाकर्मियों के मारे जाने के बावजूद पाकिस्तान में पोलियो रोधी अभियान को जारी रखेंगे। हालांकि उन्होंने सरकार और समाज से स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने की पूरी कोशिश करने की अपील की। कल हुए हमलों के बाद सिंध प्रांत की सरकार ने टीकाकरण अभियान को निलंबित कर दिया। कराची सिंध प्रांत की राजधानी है। पाकिस्तान उन तीन देशों में से एक है जहां पोलियो आज भी एक महामारी के रूप में मौजूद है। दो अन्य देश अफगानिस्तान और नाइजीरिया हैं। पोलियो रोधी अभियानों के कर्मचारियों पर हुए इन हमलों की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तानी तालिबान पहले टीकाकर्मियों को धमका चुका है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:34 PM
आनलाइन नियुक्तियों में हुई बढ़ोतरी : मॉनस्टर

नई दिल्ली। देश में नियुक्तियों में गत नवंबर माह में पिछले साल के इसी माह की तुलना में नियुक्तियों में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में उद्यमियों के बढ़ते विश्वास का संकेत मिलता है। देश में आॅनलाइन रोजगार मांग की निगरानी करने वाला मॉनस्टर डॉट कॉम रोजगार सूचकांक नवंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 129 अंक पर पहुंच गया। एक साल पहले नवंबर में यह 117 अंक पर था। इसमें 12 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। अक्टूबर में यह 136 अंक पर था, जहां से घटकर नवंबर में यह 129 अंक रह गया। हालांकि, पिछले साल नवंबर की तुलना में यह ऊंचा रहा। मॉनस्टर एम्पलायमेंट इंडेक्स जिन 27 उद्योग क्षेत्रों की निगरानी करता है उसमें देखा गया कि नवंबर 2011 से नवंबर 2012 के बीच 16 क्षेत्रों में आॅनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में विस्तार हुआ है। इसमें इंजीनियरिंग, निर्माण, शिक्षा, आॅटोमोबाइल, स्वास्थ्य क्षेत्र में वार्षिक आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:35 PM
आस्कर लौटाने का भानु अथैया को नहीं है कोई मलाल
खुशी है कि सही जगह पर पहुंच गया आस्कर : भानु

नई दिल्ली। आस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय भानु अथैया को अपनी यह अनमोल धरोहर अकादमी को वापस करने का कोई मलाल नहीं है, बल्कि वह खुश हैं कि ट्राफी सुरक्षित जगह पहुंच गई। रिचर्ड एटनबरो की 1982 में प्रदर्शित फिल्म ‘गांधी’ में कास्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए आस्कर पुरस्कार जीतने वाली अथैया ने सुरक्षा की दृष्टि से आठ दिसंबर को अपनी ट्राफी मोशन पिक्चर्स अकादमी को लौटा दी। वह ट्राफी 11 दिसंबर को लॉस एंजिलिस पहुंच गई। 86 वर्षीय अथैया ने कहा कि मुझे ट्राफी लौटाने का कोई मलाल नहीं है। मुझे खुशी है कि यह सही जगह पर पहुंच गई। मैं लंबे समय से ऐसा करना चाहती थी। कई आस्कर विजेताओं ने पहले भी ऐसा किया है। यह कोई नई बात नहीं है। अथैया ने पहले यह कहा था कि भारत में रवींद्रनाथ टैगोर का नोबल पुरस्कार भी सुरक्षित नहीं रहा लिहाजा उन्हें अपने आॅस्कर की सुरक्षा की चिंता है। यह पूछने पर कि क्या वह इसके लिए सरकार को दोषी मानती हैं, अथैया ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती, क्योंकि यह व्यापक विषय है। मैं इतना ही कहूंगी कि यदि नीतियों में बदलाव के लिए लोग और संगठन दबाव बनाएं, तो हालात बदले जा सकते हैं। अथैया ने बताया कि वह आस्कर ट्राफी से पहले भी ‘गांधी’ फिल्म से जुड़ी काफी सामग्री अकादमी को दे चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मैने गांधी फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें, प्रोडक्शन नोट्स, पत्र अकादमी को दिए हैं। यह पूछने पर कि उनके आस्कर लौटाने की घोषणा से पहले या बाद में सूचना प्रसारण मंत्रालय से किसी ने उनसे संपर्क किया, अथैया ने कहा कि सरकार की ओर से कभी किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। भारतीय फिल्मों के आस्कर नहीं जीत पाने की वजह पूछने पर इस वयोवृद्ध डिजाइनर ने कहा कि आॅस्कर जीतने के लिए कई कसौटियों पर खरा उतरना पड़ता है। वैसे मैं एक टैकनीशियन हूं, फिल्मकार नहीं। मैं इतना ही कह सकती हूं कि हमारी प्राथमिकताएं कला से दूर कहीं और चली गई हैं, जबकि फिल्म निर्माण एक कला है। गुरुदत्त, रिचर्ड, यश चोपड़ा और राजकपूर जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकी अथैया ने मौजूदा दौर के निर्देशकों के बारे में पूछने पर कहा कि मैं आजकल फिल्में देखती ही नहीं हूं। कुछ फिल्मकार अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मुझे नाम याद नहीं। आमिर खान और आशुतोष गोवारीकर का काम अच्छा है। स्वदेस’ के बाद हिन्दी फिल्मों से दूर हुई अथैया ने काम नहीं छोड़ा है, बल्कि वह जयप्रद देसाई की एक मराठी फिल्म और टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ पर काम कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:35 PM
टोयोटा पर 1.73 करोड़ डॉलर का जुर्माना

वाशिंगटन। अमेरिका ने दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन पर नियामक के समक्ष सुरक्षा में खामी सम्बंधी रिपोर्ट देने में देरी पर 1.73 करोड़ डॉलर जुर्माना लगाया है। संघीय कानून के तहत कंपनी को यह रिपोर्ट पांच दिन में देनी थी। अमेरिकी परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने कहा कि टोयोटा यह जुर्माना देने को राजी हो गई है। इस कानून के तहत यह अधिकतम जुर्माना है। विभाग ने कहा है कि सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। संघीय कानून के तहत सभी आटोमोबाइल विनिर्माताओं को परिहवन विभाग के पास वाहन में कोई खामी होने पर पांच कार्यदिवसों में उसकी सूचना देनी होती है तथा उन वाहनों को जल्द वापस बुलाना होता है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:35 PM
आरबीआई प्रणाली में 8 हजार करोड़ डालेगा

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह सरकारी प्रतिभूतियां खरीदते हुए प्रणाली में 8 हजार करोड़ रुपए डालेगा। प्रणाली में नकदी डालने की पहल के तहत यह कदम शुक्रवार को उठाया जाना है। केंद्रीय बैंक ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जबकि उसने मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि मौजूदा नकदी स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसने 21 दिसंबर को खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने का फैसला किया है। बैंक का कहना है कि बहु प्रतिभूति नीलामी के जरिए कुल मिलाकर 8 हजार करोड़ रुपए की लिवाली की जानी है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:36 PM
कारगिल भारत में करेगी 500 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख कृषि-खाद्य कंपनी कारगिल कर्नाटक में मक्का प्रसंस्करण संयन्त्र स्थापित करने के लिए 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और 100 करोड़ रुपए मौजूदा खाद्य तेल संयन्त्रों के विस्तार पर निवेश करेगी। यह बात कंपनी की भारतीय इकाई के अध्यक्ष ने कही। कारगिल इंडिया 9 हजार करोड़ रुपए की कंपनी और करीब 134 अरब डॉलर के वैश्विक समूह का अंग है। कारगिल इंडिया के अध्यक्ष सिराज ए चौधरी ने यहां कहा कि यह भारत में हमारा सबसे बड़ा एकमुश्त निवेश होगा। उन्होंने कहा कि खाद्य तेल से कंपनी को आधी से ज्यादा आय होती है। कंपनी 100 करोड़ रुपए की लागत से तेल शोधन क्षमता में 1 हजार टन प्रति दिन की बढ़ोतरी करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे 500 करोड़ रुपए का निवेश आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारगिल इंडिया नेचरफ्रेश ब्रॉण्ड के तहत गेहूं का आटा फिर से पेश करेगी। साथ ही वह चावल और दाल जैसी अन्य चीजों पर भी निगाह रखे हुए है। चौधरी ने कहा कि कंपनी खाद्य तेल और गेहूं के आटे के क्षेत्रों में और अधिग्रहण पर विचार कर रही है। ज्ञात हो कि इस महीने कारगिल ने विप्रो के प्रमुख ब्रॉण्ड सनफ्लावर वनस्पति का अधिग्रहण किया है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:36 PM
डीएलएफ 16 सौ करोड़ में बेचेगी अमन रिजॉर्ट्स

नई दिल्ली। रीयल्टी कंपनी डीएलएफ समूह ने लग्जरी होटल कंपनी अमन रिजॉर्ट को इसके संस्थापक और अध्यक्ष ऐड्रियन जेका को 30 करोड़ डॉलर (करीब 1,600 करोड़ रुपए) से अधिक में बेचने का समझौता किया है। डीएलएफ ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी आनिवार्य सूचना में कहा कि इस सौदे में दिल्ली के होटल शामिल नहीं होंगे और यह सौदा फरवरी के अंत तक निपट जाएगा। अमन रिजॉर्ट्स ब्रॉण्ड के तहत विश्व भर में करीब 25 होटल चल रहे हैं। डीएलएफ पर करीब 21,200 करोड़ का कर्ज है। कंपनी ने इस वर्ष के अंत तक कर्ज घटाकर 18,000 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वह अमन रिजॉर्ट होटल और वायु ऊर्जा कारोबार को बेच कर पैसा जुटाना चाहती है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:37 PM
एचपी ने पेश की विंडोज 8 कंप्यूटरों की शृंखला

नई दिल्ली। कंप्यूटर, प्रिंटिंग, सॉफ्टवेयर आदि बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी एचपी ने यहां आपरेटिंग सिस्टम्स विंडोज 8 संचालित कंप्यूटरों की शृंखला पेश की जो लेड डिस्पले से लैस हैं। एचपी इंडिया के उपाध्यक्ष और जीएम (प्रिंटिंग और पर्सनल सिस्टम्स) राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि विंडोज 8 का लुत्फ उठाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों को ध्यान में रखकर इन अल्ट्रा नोटबुक्स और उच्च क्षमता वाले कंप्यूटरों को पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक एचपी द्वारा पेश किए गए कंप्यूटरों की शृंखला में से चयन कर सकते हैं। एचपी एनवाई 23 तीसरी पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर, वीडियो ग्राफिक्स, आडियो स्पीकर, वेबकैम और माइक्रोफोन आदि से लैस है। इस मौके पर फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों की जरूरत है। नोटबुक और टैबलेट की सुविधा एक साथ उपलब्ध करने वाला ईएनवीवाई एक्स2 उनके जैसे पेशेवरों को संपूर्र्ण समाधान प्रदान करता है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:37 PM
अधिक क्षेत्रों को सस्ता ऋण दिलाना चाहती सरकार

नई दिल्ली। सरकार कुछ और क्षेत्रों को सस्ते ऋण उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है ताकि वे वैश्विक आर्थिक नरमी के असर से उबर सकें। यह बात वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कही है। शर्मा ने कहा कि सरकार की योजना लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) के अलावा भी कुछ क्षेत्रों को सस्ते ऋण उपलब्ध कराने की है। उद्योग मंत्री शर्मा ने कहा कि हमने सारे एसएमई क्षेत्र के लिए ब्याज अनुदान दिया है। हम इसमें कुछ और क्षेत्रों को जोड़ सकते हैं। इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर वित्तमंत्री के साथ चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि हम रिजर्व बैंक की प्रतीक्षा किए बिना सरकारी स्तर पर राय तय करेंगे। फैसले करने की उनकी स्वायत्तता तथा आजादी का आदर करते हुए। इस वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में देश का निर्यात 5.95 प्रतिशत घटकर 189.2 अरब डॉलर रह गया।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:38 PM
भारत की आर्थिक वृद्धि में होगा सुधार : संरा
यूरोपीय ऋण संकट के मद्देनजर वैश्विक मंदी की चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने आगामी दो साल के लिए वैश्विक आर्थिक वृद्धि के अनुमान में कमी की है। साथ ही इसने अमेरिका की राजकोषीय स्थिति और यूरोपीय ऋण संकट के मद्देनजर नई वैश्विक मंदी के प्रति चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2013 से भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार तेज होगी, जिसमें 2014 में भी गति बनी रहेगी। हालांकि बढ़ते मुद्रास्फीतिक दबाव और राजकोषीय घाटे से नीतिगत प्रोत्साहन देने की संभावनाएं सीमित रहेंगी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘वैश्विक आर्थिक स्थिति और संभावना 2013’ रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2012 के दौरान उल्लेखनीय नरमी आई है और उम्मीद है कि 2013 और 2014 में इसमें नरमी बरकरार रहेगी। वैश्विक अर्थव्यवस्था के 2013 में 2.4 फीसद और 2014 में 3.2 फीसद की दर से वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है जो छह महीने पहले जारी अनुमान से कम है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने 2013 के लिए 2.7 फीसद और 2014 के लिए 3.9 फीसद की वृद्धि का अनुमान जाहिर किया था। एशिया की वृद्धि और चीन व भारत की आर्थिक वृद्धि की संभावना भी कमजोर हुई है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि 2013 में बढ़ेगी और इस अवधि में 6.1 फीसद जबकि 2014 में 6.5 फीसद वृद्धि दर्ज होगी। रपट में कहा गया कि चीन और भारत दोनों के सामने ढांचागत चुनौतियां हैं जिससे वृद्धि प्रभावित हो रही है। मुद्रास्फीति दबाव बरकरार रहने और बड़े राजकोषीय घाटे के मद्देनजर भारत और दक्षिण एशिया के अन्य देशों में नीतिगत प्रोत्साहन देने की सीमित संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के मद्देनजर 2013 में दक्षिण एशिया की वृद्धि दर औसतन पांच फीसद रहेगी जो 2012 में दर्ज 4.4 फीसद की वृद्धि दर से अधिक होगी।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:39 PM
बहुत ऊंची नहीं है 5-6 फीसद की महंगाई दर : बसु
विश्वबैंक के मुख्य अर्थशास्त्री ने की एफडीआई की वकालत

कोलकाता। विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु का मानना है कि भारत में ऊंची वृद्धि के दौर में 5-6 प्रतिशत की मुद्रास्फीति को बहुत ऊंचा नहीं माना जा सकता। यह पूछे जाने पर कि क्या देश में महंगाई की दर बहुत ऊंची है, बसु ने कहा कि यदि मुद्रास्फीति को 5-6 फीसद के दायरे में रखने में सफलता मिलती है, तो यह बहुत ऊंची नहीं है। दक्षिण कोरिया में 1970 में ऊंची वृद्धि के दौर में लोगों को महंगाई की ऊंची दर को भी झेलना पड़ा था। उन्होंने कहा कि यदि देश वास्तविक वृद्धि हासिल करता है तो इसका मतलब सभी के लिए अधिक भोजन और कपड़ा होना है। यदि थोड़ी महंगाई ऊंची भी रहती है, तो भी कोई फर्क नहीं है। फिलहाल महंगाई की दर 7 प्रतिशत के आसपास चल रही है। हालांकि, बसु का मानना है कि मुद्रास्फीति 2 से 3 प्रतिशत के दायरे में नहीं आएगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया था। महंगाई की ऊंची दर की वजह से केंद्रीय बैंक ने अप्रैल से ब्याज दरों में कटौती नहीं की है। भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता में एक संगोष्ठी के मौके पर बातचीत में बसु ने कहा कि सब्सिडी के रूप में सीधे नकदी हस्तांतरण से देश की अर्थव्यवस्था पर किसी प्रकार का मुद्रास्फीतिक दबाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, बसु ने इस बात से इनकार नहीं किया कि लाभार्थियों को नकद सब्सिडी का कुछ दुरुपयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी मध्यस्थ द्वारा इसका लाभ लेने की तुलना में यह बेहतर है। इस बीच, विश्व बैंक के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने देश में बहु ब्रॉण्ड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की जोरदार तरीके से वकालत की है। इसके साथ उन्होंने इस बारे में राज्यों को खुद निर्णय करने का अधिकार दिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राज्यों को फैसले लेने के लिए स्वायत्तता देना अच्छा कदम है। हालांकि, इसमें कुछ असमानता हो सकती है, लेकिन यह अच्छा है क्योंकि आपने राज्यों को नीति अपनाने की अनुमति दी है। अभी तक 10 राज्यों ने बहु ब्रॉण्ड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर सहमति दी है। उन्होंने कहा कि नई नीति के कुछ नकारात्मक प्रभाव भी होंगे। लेकिन सकारात्मक प्रभाव नकारात्मक की तुलना में अधिक होंगे।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:42 PM
पदोन्नति आरक्षण हंगामा
भाजपा ने सोनिया से माफी मांगने को कहा

नई दिल्ली। लोकसभा में आज एक अप्रत्याशित घटना में सपा सदस्य द्वारा पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक को सदन में चर्चा के लिए रखे जाने के समय मंत्री से छीनने और इसके बाद की घटना को शर्मसार करने वाली बताते हुए भाजपा ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सरकार से इसके लिए माफी मांगने को कहा। लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘सदन में आज जो घटना हुई, देश उससे स्तब्ध है। सरकरी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण से जुड़े विधेयक को नहीं पेश करने दिया गया। उसके बाद संप्रग अध्यक्ष और सपा सदस्यों का व्यवहार निंदनीय है। हम इसकी निंदा करते हैं।’ उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक पर भी सरकार का रूख कुछ ऐसा ही था। मुंडे ने कहा, ‘आज जो घटना घटी है, वह शर्मसार करने वाली है। इस घटना ने संसद, सांसदों और संसदीय प्रणाली की गरिमा को कम करने का काम किया है।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘संप्रग अध्यक्ष और सरकार इसके लिए माफी मांगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस विधेयक पर भाजपा एकजुट है, उन्होंने कहा कि राज्यसभा में भी पार्टी ने इसके पक्ष में मतदान किया है और लोकसभा में जब इस पर मतदान होगा, हम इसके पक्ष में वोट करेंगे। ‘पूरी पार्टी इस विषय पर एकजुट है।’ विधेयक के भविष्य के बारे में पूछे जाने मंडे ने कहा कि लोकसभा में यह विधेयक अभी पेश नहीं किया जा सका है और फिर से पेश करने के लिए कार्य मंत्रणा समिति में तय किया जायेगा। इस सवाल पर कि अगर इस विधेयक को पारित करने के लिए मार्शल का इस्तेमाल किया गया तब क्या भाजपा उसका समर्थन करेगी, उन्होंंने कहा, ‘हम मार्शल के इस्तेमाल के खिलाफ है। संप्रग के लोग जब ऐसा व्यवहार कर रहे हों तब मार्शल की क्या जरूरत है।’ गौरतलब है कि लोकसभा में आज एक अप्रत्याशित घटना में सपा सदस्य यशवीर सिंह ने सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक को सदन में चर्चा के लिए रखे जाते समय केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी के हाथ से छीन लिया जिसे संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रोकने का प्रयास किया।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:43 PM
गुजरात चुनावों के परिणाम वर्ष 2014 के संसदीय चुनावों प्रभावित नहीं करेंगे :उमर

बारामूला। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणामों को वर्ष 2014 में प्रस्तावित आगामी लोकसभा चुनावों के प्रतिबिंब के रूप में नहीं देखना चाहिये। उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य चुनाव एक राज्य का चुनाव है और इसे संसदीय चुनाव के प्रतिबिंब के रूप में नहीं देखना चाहिये ।’ उन्होंने कहा कि इसका बेहतरीन उदाहरण उत्तर प्रदेश में पिछला विधानसभा और लोकसभा चुनाव है । उमर ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने सीटों के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया । संसदीय चुनाव एक अलग अध्याय है क्योंकि चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर कराये जाते हैं ।’

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:43 PM
कोलकाता में हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शों की संख्या आठ हजार : महापौर

कोलकाता। कोलकाता के महापौर शोभन चटर्जी का कहना है कि पूरे शहर में हाथ से खीचें जाने वाले रिक्शों की संख्या आठ हजार है। चटर्जी ने कोलकाता नगर निगम के पार्षदों से कहा, ‘कोलकाता नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार पूरे महानगर में हाथ से खीचें जाने वाले 8780 रिक्शे हैं।’ मेयर ने बताया कि नगर निगम ने फैसला लिया है कि इन रिक्शों के लाइसेंसों का नवीनीकरण न किया जाये। कोलकाता देश का एकमात्र शहर है जहां हाथ से खीचें जाने वाले रिक्शे आज भी चलते हैं। कुछ लोगों को ऐसे रिक्शे अमानवीय लगते हैं और इन पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की जाती रही है। वामदलों की सरकार ने 2005 में इन रिक्शों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी जिसके बाद रिक्शा खींचने वालों ने इस फैसले का विरोध किया था और हड़ताल पर चले गये थे।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:48 PM
तिहाड़ से लाया गया अभियुक्त फरार

कोच्चि। नयी दिल्ली में तिहाड़ जेल से केरल लाया गया हत्या के मामले का एक आरोपी यहां हिरासत से फरार हो गया । पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय महाराष्ट्र निवासी संजय एकनाथ सबूत एकत्रित करने के सिलसिले में यहां लाया गया था और वह आर्म्ड रिजर्व कैम्प में दिल्ली से आये पांच पुलिस अधिकारियों के साथ रह रहा था जहां से वह चंपत हो गया । एकनाथ को कुछ माह पहले दिल्ली में सम्पत्ति की चोरी के एक मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था । मामले में जांच के दौरान पाया गया कि वह 2005 में इदुक्की जिले के थोडुपुझा में लूटपाट और एक व्यक्ति की हत्या में भी संलिप्त था। यहां पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के साथ आये अधिकारियों ने उन्हें एकनाथ के बारे में सूचित नहीं किया था । एकनाथ की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:48 PM
बलात्कार के मामले में भारतीय-आस्ट्रेलियाई फिजियो को मिली राहत

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में अपनी महिला मरीज के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिए गए भारतीय मूल के फिजियोथेरेपिस्ट को अदालत ने बड़ी राहत दी। भारतीय मूल के फिजियो 35 वर्षीय भरत देवदास को अपनी एडिलेड स्थित क्लीनिक में महिला मरीज के साथ बलात्कार का दोषी पाया गया था। यह घटना जनवरी, 2011 की है। दक्षिण आस्ट्रेलिया जिला अदालत के न्यायाधीश रउफ सौलियो ने भरत को ढाई साल की सजा बिना किसी पेरोल के सुनाई। बाद में उनके अच्छे व्यवहार और पांच हजार अमेरिकी डालर के मुचलके पर उनकी सजा को निलंबित कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान भरत ने कहा कि उसने महिला के साथ यौन संबंध रजामंदी से बनाया था और इसका मकसद उपचार से जुड़ा हुआ था। न्यायाधीश ने कहा कि भरत की हरकत बड़ा विश्वासघात है। देवदास का विवाह भारत में 2004 में हुआ था और उसे वहां एक बच्चा भी हुआ। इसके बाद वह आस्ट्रेलिया आगे की पढाई के लिए आ गया।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:49 PM
भारतीय ने 1 38 करोड़ डालर के चिकित्सा घोटाले में भूमिका का गुनाह कबूला

न्यूयार्क। अमेरिका में एक भारतीय थेरेपी सहायक ने चिकित्सा योजना में एक करोड 38 लाख डालर के घोटाले में अपनी भूमिका को लेकर गुनाह कबूल कर लिया है और उसे दस साल कैद की सजा भुगतनी पड़ सकती है । डेट्राइट में रहने वाले 28 वर्षीय अंकित पटेल ने मिशीगन के पूर्वी जिला जज गेराल्ड रोशेन के समक्ष चिकित्सा योजना में जालसाजी की साजिश के एक मामले में गुनाह कबूल कर लिया । पटेल को मार्च 2013 में सजा निर्धारित है जिसमें अधिकतम दस साल कैद की सजा और 250000 डालर का जुर्माना हो सकता है । अदालत के दस्तावेजों के अनुसार जून 2009 में पटेल ने उसके साथ साजिश में साथ देने वालों की कम्पनी फिजीशियन्स च्वाइश होम हेल्थ केअर के लिये फर्जी चिकित्सा दस्तावेजों के जरिये धन हासिल किया । अन्य साजिशकर्ताओं ने पटेल को बताया था कि कैसे फर्जी चिकित्सा दस्तावेज बनाये जा सकते हैं । पटेल ने उन मरीजों की फिजीकल थेरेपी करने के नोट पर भी दस्तखत किये जिनका उसने इलाज किया ही नहीं अथवा जिन्हें वह जानता तक ही नहीं था । पटेल ने स्वीकार किया कि उसने जो फर्जी दस्तावेज तैयार किये उनसे संघीय बीमा कार्यक्रम के लिये फर्जी दावा किया गया । पटेल ने यह भी कबूल किया कि उसने डेट्राइट इलाके में अन्य चिकित्सा कम्पनियों के लिये भी फर्जी चिकित्सा दस्तावजों पर दस्तखत किये ।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:49 PM
नारियल के पेड़ पर फंसी महिला ने मोबाइल के जरिए दमकल विभाग से मदद ली

चेरतला। केरल में अलापुझा जिले के चेरतला स्थित नेदुमब्राकाट में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए मशीन के सहारे 36 फुट लंबे नारियल के पेड़ पर चढने के बाद उतर पाने में अक्षम महिला ने मोबाइल फोन से दमकल विभाग के लोगों को बुला कर मदद ली। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय सिसली नाम की इस महिला ने कल मशीन खराब होने के बाद घबराए बगैर दमकल विभाग के लोगों को बुला कर मदद ली। उसकी चीख सुनकर इलाके के लोग भी वहां पहुंचे लेकिन तब तक दमकल विभाग के कर्मचारी वहां पहुच चुके थे और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया ।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:50 PM
इंदौर में जबरन मुखमैथुन की कोशिश पर किशोर की बेरहमी से हत्या

इंदौर। जबरन मुखमैथुन की कथित कोशिश पर यहां 15 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या के मामले के खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने आज उसके दो नाबालिग साथियों को धर दबोचा। जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी टीएस बघेल ने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू और मोनू (बदले हुए नाम) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कों पर पलसीकर कॉलोनी क्षेत्र के एक स्कूल के परिसर में राज (15) की कल 18 दिसंबर की रात पत्थर से सिर कुचलकर हत्या का आरोप है। बघेल ने कहा, ‘दोनों आरोपियों ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि राज शराब के नशे में उनके साथ जबरन मुखमैथुन की कोशिश कर रहा था। इससे भड़के नाबालिग लड़कों ने उसे जान से मार डाला।’ उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में राज के लहू.लुहान शव के पास पुलिस को वह पत्थर भी मिला, जिससे सिर कुचलकर उसकी हत्या की गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज अपने माता-पिता के तलाक के बाद नाना के साथ रहता था। उसका चरित्र ठीक नहीं था और वह अक्सर देर रात घर लौटता था। हत्याकांड के शिकार किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:51 PM
ग्राम पंचायत ने पति को मल खाने पर मजबूर किया

बालाघाट (म.प्र.)। जिले के कटंगी थानान्तर्गत मानेगांव के एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत के सरपंच पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने के साथ ही मल खाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। मानेगांव निवासी रोशनलाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एस. परिहार को कल सौंपे एक आवेदन में शिकायत की कि 13 दिसंबर को मानेगांव ग्राम पंचायत के सरपंच शंकरलाल ने अपने साथियों महेश, इन्दल पावर एवं रोमेश के साथ मिलकर केवल उसके साथ मारपीट ही नहीं की, बल्कि मल खाने को भी मजबूर किया। रोशनलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका अपनी पत्नी के घरेलू विवाद हो गया था तथा इसको लेकर उसकी पत्नी ने ग्राम पंचायत में शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद ग्राम पंचायत ने 13 दिसंबर को पंचायत में बुलाया और उसका पक्ष सुने बिना ही उसके साथ मारपीट कर मल खाने को मजबूर किया। इसके अलावा उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच वारा-सिवनी के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी से करायी जा रही है। जांच में दोषी पाये गये व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:54 PM
26/11 मामले में आईएसआई को अमेरिकी छूट एक गंभीर निराशा: भारत

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका की उस स्वीकारोक्ति पर आज ‘गंभीर निराशा’ व्यक्त की है जिसमें उसने कहा था कि 26/11 के पीड़ितों के परिवार वालों द्वारा दायर किये गये मुकदमे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को ‘छूट’ दी जायेगी । भारत ने कहा कि यह ‘गंभीर और स्थायी चिंता का मामला’ है। भारत ने अमेरिकी दृष्टिकोण उजागर होने के बाद सोमवार को अमेरिकी विदेश विभाग से अपनी चिंता जताई थी। भारत ने जोर देकर कहा कि यह नहीं हो सकता कि कोई संगठन, राज्य या राज्येत्तर संगठन आतंकवाद को प्रायोजित करे और छूट का लाभ उठाये । अमेरिकी फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने इस बात पर ध्यान दिया है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक अमेरिकी अदालत में यह रूख अपनाया है कि पाकिस्तान की आईएसआई को 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में दीवानी मुकदमे से छूट दी जायेगी ।’ उन्होंने कहा कि भारत के लिये बेहद महत्वपूर्ण है कि न्याय होना चाहिये और अधिकार क्षेत्र पर विचार किए बिना कि वह कहां रहते हैं या कहां अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं, इस हमले की साजिश रचने वालों और उसको संरक्षण देने वालों को न्याय के कठघरे में लाया जाये। यह नहीं हो सकता है कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला कोई संगठन, राज्य या राज्येत्तर संगठन छूट का लाभ उठाये । प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने अपनी स्थिति के बारे में अमेरिका को लगातार अवगत कराया है ।’

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:56 PM
2 जी मामला : गवाह के बयान में विरोधाभास

नई दिल्ली। एस्सार ग्रुप तथा लूप टेलीकाम के प्रवर्तकों के खिलाफ सुनवाई के दौरान आज सीबीआई के एक गवाह के बयानों में विरोधाभास देखने को मिला। ये प्रवर्तक 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में जांच के दौरान सामने आये एक मामले में आरोपी हैं। सुनवाई के दौरान एक विधि फर्म से जुड़ी और लूप ग्रुप की कुछ कंपनियों में निदेशक रही संगीता लाखी ने कहा कि सांता ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (एसटीपीएल) के संबंध में उन्हें लूप टेलीकाम के प्रवर्तकों आईपी खेतान तथा किरण खेतान से दिशा निर्देश मिलते थे। सीबीआई का कहना है कि एसटीपीएल पर एस्सार का नियंत्रण था। सीबीआई के अभियोजक एके सिंह ने लाखी के इस बयान पर कहा कि सीबीआई को अपने बयान में लाखी ने कहा था कि उन्हें एसटीपीएल के बारे में विकास सर्राफ से दिशा निर्देश मिलते थे। सर्राफ एस्सार ग्रुप के निदेशक (योजना) तथा मामले के एक आरोपी हैं। लाखी ने इस पर कहा, यह कहना है गलत होगा कि मैंने जांच अधिकारी को कहा कि मैं मुख्य रूप से विकास सर्राफ तथा अमित ग्रुप्ता से ही निर्देश लेती थी। इसके अलावा यह भी गलत है कि मैंने जांच अधिकारी को बताया कि इस बारे में प्रस्ताव पारित किया गया और इस पर मैंने हस्ताक्षर किए जब मैं चेयरमैन थी। हालांकि उन्होंने सीबीआई के विशेष जज ओपी सैनी को यह भी कहा, जहां तक सौदे पहलू का सवाल है, मुझे विकास सर्राफ तथा अमित गुप्ता से निर्देश मिलते थे।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 07:57 PM
सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की जिंदगी से जंग जारी, पांचवी सर्जरी हुई

नई दिल्ली। रविवार की रात चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म और यातना की शिकार होने वाली 23 वर्षीया पारामेडिकल छात्रा की आज पांचवी सर्जरी हुयी और उसकी स्थिति ‘अभी भी गंभीर लेकिन स्थिर’ बनी हुयी है। सफदरगंज अस्पताल के डॉक्टरों ने पेट की सर्जरी -गेस्ट्रोनोमी और ड्यूडेनूस्ट्रोमी की और प्रभावित छोटी आंत को निकाल दिया। उन्होंने बताया कि आंत का लगभग सारा हिस्सा खत्म हो चुका है। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीडी अथानी ने कहा कि यह सर्जरी की जाने वाली थी और उपचार ठीक रहा। उसकी हालत स्थिर है लेकिन अभी भी नाजुक बनी हुयी है। लड़की को कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था। उसे सुबह में 10 बजे आॅपरेशन थियेटर ले जाया गया सर्जरी के बाद दोपहर में करीब एक बजे आईसीयू भेजा गया। आॅपरेशन ठीक रहा। उन्होंने कहा, ‘वह पहले से ठीक है और हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।’ डॉक्टरों ने कहा, ‘सर्जरी के लिए जाने से पहले वह सजग थी और मां तथा भाइयों के साथ बातचीत की क्योंकि उस समय ट्यूब नहीं लगाया गया था। लेकिन, उसके पिता भीतर नहीं जा सके।’ डॉक्टरों का कहना है कि वह ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपनाएंगे और उम्मीद है कि उनमें आगे जटिलताएं नहीं आएंगी। उम्मीद है कि उसकी हालत स्थिर होगी और कोई जटिलताएं नहीं आएंगी। अथानी ने कहा कि एक-दो दिन या एक सप्ताह में अब किसी तरह की सर्जरी की योजना नहीं है। जब हालत स्थिर होने की बात कही जाएगी इसका मतलब उनका रक्त चाप, नाड़ी की गति, आदि सामान्य होगा।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 08:15 PM
कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाई तो चारा घोटाले में फंसा दिया: जगन्नाथ मिश्र

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने आज दावा किया कि कांग्रेस के खिलाफ और राज्य के हक में बोलने के कारण उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और प्रताड़ित करने के लिए सीबीआई की मदद से उन्हें झूठे तरीके से चारा घोटाला मामले में फंसा दिया गया। अपनी पुस्तक ‘बिहार : विकास और संघर्ष’ के लोकार्पण कार्यक्रम में जगन्नाथ मिश्र ने कहा, ‘बिहार के हक में आवाज उठाने के लिए मुझे अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया गया है। कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाने पर प्रताड़ित करने के लिए मुझे जानबूझकर सीबीआई की मदद से झूठे आरोप में फंसा दिया गया।’ मिश्र ने कहा कि सीबीआई इस मामले में बीते 16 वर्ष के दौरान उनके खिलाफ एक भी गवाह पेश नहीं कर सकी है। उन्होंने ही सबसे पहले चारा घोटाले का मामला उठाया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रताड़ित करने के लिए मुझे कांग्रेस से छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) में गया तो वह भी छोड़नी पडी, क्योंकि पार्टी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।’ मिश्र ने कहा, ‘बिहार के बुनियादी हक की लड़ाई के लिए लड़ने की मुझे सजा मिली है। कांग्रेस का मुख्यमंत्री रहते हुए मैं आवाज नहीं उठा पाता था, क्योंकि वह जनमत मुझे नहीं बल्कि इंदिरा गांधी को मिला था। वर्तमान में नीतीश कुमार को जनता ने सशक्त किया है क्योंकि जनमत उनके साथ है।’

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 08:16 PM
सीएनएन-आईबीएन के सर्वेक्षण में गुजरात में भाजपा को 141 से 129 सीटें

नई दिल्ली। चुनाव के बाद सीएनएन-आईबीएन और द वीक द्वारा किए गए सर्वेक्षण में गुजरात में वर्ष 2007 के मुकाबले इस बार भाजपा को बड़ी जीत मिलने की संभावना है । सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा को कुल 182 सीटों में से 129 से 141 सीटें मिलने की संभावना है । सर्वेक्षण के अनुसार, कांग्रेस को 37 से 45 सीटें मिलने वाली हैं । इन चुनावों में भाजपा को 48 प्रतिशत, कांग्रेस को 36 प्रतिशत और पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी :जीपीपी: को सात प्रतिशत मत मिलने की संभावना है । वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा को 117 सीटें और कांग्रेस को 59 सीटें मिली थीं । सीएसडीएस द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2007 के मुकाबले कांग्रेस और भाजपा दोनों को एक प्रतिशत मत कम मिलेंगे । इसके अनुसार कुल 49 प्रतिशत मतदाता नरेन्द्र मोदी को फिर से चुनना चाहते हैं जबकि महज 36 प्रतिशत मतदाताओं ने उनका विरोध किया । सर्वेक्षण का कहना है कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता कांग्रेस के शंकरसिंह बाघेला और जीपीपी के केशुभाई पटेल के मुकाबले बढी है । 46 प्रतिशत लोग नरेन्द्र मोदी को उनके प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहतर मुख्यमंत्री मानते हैं । क्षेत्रवार विवरण देते हुए सर्वेक्षण में कहा गया है कि उत्तरी और मध्य गुजरात में भाजपा की सीटें बढने वाली है जबकि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ क्षेत्रों में उसे कुछ सीटों का नुकसान होगा । चुनाव के बाद यह सर्वेक्षण 13 से 18 दिसंबर के बीच 60 विधानसभा क्षेत्रों में कराया गया । कुल 7,200 लोगोंं से बातचीत की गई और 3,755 लोगों ने प्रतिक्रिया दी ।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 08:16 PM
संदिग्ध हालत में बेहोश मिली युवती, दुष्कर्म की आशंका

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी में गैंगरेप का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं पड़ा कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवती के संदिग्ध हालत में बेहोश मिलने पर सनसनी फैल गई । बेहोशी की हालत में युवती को पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर दिल्ली भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक विजयनगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर चरन सिंह कालोनी के सामने बुधवार की सुबह एक युवती संदिग्ध हालत में बेहोश पड़ी मिली । मामला संज्ञान में आने पर पुलिस द्वारा युवती को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दिल्ली के लिए रैफर कर दिया । युवती की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है तथा युवती ने नीली सलवार व सलेटी सूट तथा कार्डिगन पहना हुआ था । एसपी सिटी शिवशंकर यादव ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही युवती की पहचान ही हो पाई । युवती कौन है और वह यहां कैसे पहुंची इन सभी बातों पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि या तो युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है या फिर उसे किसी ने जहर देकर मारने का प्रयास किया है । युवती का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है । इस मामले में अस्पताल की सीएमएस डा. कल्पना सिंह ने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो पाई है । साथ ही दुष्कर्म को लेकर स्लाइड बनाई गई है और स्लाइड की रिपोर्ट आने पर ही वारदात की सही पुष्टि हो पाएगी ।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 08:17 PM
नेपाल में बलात्कार पीड़िता अपना मामला संरा मानवाधिकार समिति में ले गई

काठमांडो। एक नेपाली बलात्कार पीड़िता अपना मामला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति में ले गई है। उसे देश में चल रहे गृह युद्ध के दौरान चार सैनिक घर से खींचकर सेना की छावनी में ले गए थे और उसके साथ बलात्कार किया था। न्याय तक महिलाओं की पहुंच को बढाने के प्रयास के तहत अधिकार समूहों एडवोकेसी फोरम और रिड्रेस ने यौन हिंसा पर ऐतिहासिक मामला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कमेटी में दायर किया है। एडवोकेसी नेपाल ने कहा कि यह मामला एक पीड़िता लेकर आई है जो नेपाल में न्याय पाने में विफल रही है। उसके वकीलों ने समिति से कहा है कि जो यातना उसने सही है उसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाए।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 08:17 PM
अदालत करेगी जांच की निगरानी
दिल्ली का सामूहिक बलात्कार मामला

नई दिल्ली। सामूहिक बलात्कार मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज निर्णय किया कि वह इसके जांच की निगरानी करेगा । अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि इसकी ‘उच्च गुणवत्ता वाली’ जांच करे और अदालत के कहने के बाद ही वह इसमें आरोपपत्र दायर करे । अदालत ने कहा, ‘कोई भी सुरक्षित नहीं’ है । उसने कहा कि इस तरह के मामले महानगर में लगातार होते हैं । मुख्य न्यायाधीश डी. मुरुगेशन ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि किस तरह बस में काले शीशे लगे हुए थे, व्यस्त सड़क पर वह 40 मिनट तक दौड़ती रही और यौन हमले का पता तक नहीं चला । न्यायमूर्ति मुरुगेशन ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार से दो दिनों के अंदर स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा जिसमें विस्तृत ब्यौरा हो । पीठ में शामिल न्यायमूर्ति राजीव सहाय इंडलॉ ने आदेश में कहा, ‘जांच उच्च गुणवत्ता वाली होनी चाहिए और अदालत के कहने पर ही अंतिम रिपोर्ट :आरोपपत्र: दायर की जाए... हम समय समय पर आवश्यक निर्देश जारी करते रहेंगे । यह अदालत सभी संबंधित पक्षों के तर्क सुनने के बाद ही दिशानिर्देश जारी करेगी ।’ पीठ ने कहा, ‘‘हम नहीं समझ पा रहे हैं कि बस कैसे 40 मिनट तक निगरानी के दायरे से बची रही... पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया जाता है कि एक रिपोर्ट दायर करें जिसमें उस इलाके में गश्ती पर तैनात पुलिस अधिकारियों का विस्तृत ब्यौरा हो ।’’ पीठ ने कहा, ‘पुलिस आयुक्त को यह भी बताना चाहिए कि वाहनों से काले शीशे हटाने के लिए क्या कदम उठाए गए ।’ इसने काले शीशे वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने पर भी क्षोभ दर्शाया । अदालत ने स्वत: संज्ञान मामले में जनहित याचिका जोड़ने से इंकार कर दिया और कहा, ‘हम जांच को पटरी से नहीं उतार सकते’ और इस तरह की याचिकाओं से ‘ध्यान भटकेगा ।’ सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा, ‘कोई भी सुरक्षित नहीं है, दिल्ली में यह लगातार देखा जाता है । यह कोई अलग मामला नहीं है । इससे पहले मुख्यमंत्री ने त्वरित अदालतों की स्थापना को मंजूरी देने की मांग की । हमने तुरंत मंजूरी दे दी । न्यायपालिका सिर्फ यही कर सकती है ।’ पीठ ने कहा, ‘दो महत्वपूर्ण सवाल हैं । पहला मामले की जांच है और दूसरा एहतियाती कदम उठाना है । हम जानना चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एहतियात के कौन से कदम उठाए हैं ।’ अदालत ने दिल्ली सरकार के वकील नजमी वजीरी को स्पष्ट कर दिया कि वह मामले की जांच करेगी । न्यायमूर्ति मुरुगेशन ने कहा, ‘एक बात मैं आपसे कहता हूं कि हम जांच की निगरानी करेंगे । आप जो एहतियाती कदम उठाएंग उसके बारे में मैं ज्यादा चिंतित हूं ।’ अदालत ने पूछा, ‘‘यह पुलिस का कर्तव्य है कि सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाएं नहीं हो । अपराधी जब 40 मिनट तक नगर की सड़कों पर घूमते रहे उस वक्त पुलिस क्या कर रही थी ?’ अदालत ने सुनवाई की तारीख 21 दिसम्बर तय की है और कहा, ‘घटना राजधानी के सभी नागरिकों के लिए काफी चिंता का विषय है क्योंकि यह दिल्ली के महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित है ।’ पीठ ने अपने आदेश में पुलिस से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी प्रवेश द्वारों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस को तैनात करे और काले शीशे वाले वाहनों को राजधानी में नहीं आने दे।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 08:18 PM
गैंगरेप के आरोपी की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस ने पिता और भाई सहित कई से पूछताछ की

औरंगाबाद (बिहार)। दिल्ली में एक पारा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पांचवें आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार करने औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना अंतर्गत लाहनकरमा गांव पहुंची दिल्ली पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने आज गांव में जाकर आरोपी के पिता और भाई सहित कई लोगों से पूछताछ की। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रणव कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर झारखंड की सीमा पर स्थित टंडवा के लाहनकरमा गांव पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी अक्षय ठाकुर के पिता सरयू सिंह और भाई अभय सिंह सहित गांव के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गांव में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने घंटों पूछताछ की और आरोपी के बारे में कई जानकारियां प्राप्त की। स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी का पिता सरयू सिंह एक किसान है जबकि उसका भाई अभय दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पुलिस टीम पूछताछ के बाद औरंगाबाद शहर लौट आयी है। टीम अभी वहीं ठहरी हुई है।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 08:18 PM
दिल्ली कैबिनेट ने वीभत्स सामूहिक दुष्कर्म की निंदा की

नई दिल्ली। दिल्ली कैबिनेट ने 23 वर्ष की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कड़ी निंदा की और केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपील की कि पुलिस को और प्रतिक्रियाशील होना चाहिए जिससे कि शहर में महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सके। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यहां पर कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि कैबिनेट ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके दोस्त के साथ मारपीट की जघन्य घटना की निंदा की। उन्होंने उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना और केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा कि पुलिस को नागरिकों खासकर महिला, बुजुर्गों और बच्चों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
19-12-2012, 08:19 PM
बलात्कार मामला: दिल्ली पुलिस प्रमुख से मिली जया बच्चन

नई दिल्ली। राज्यसभा में भावुक होने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने आज दिल्ली के पुलिस प्रमुख नीरज कुमार से मिलकर 23 वर्षीय लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की बर्बर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। जया ने बताया कि पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले को गंभीरता से निपटाया जाएगा। भावुक स्थिति में जया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार को पुलिस की हर तरह से मदद करनी चाहिए। पीड़ित को सर्वश्रेष्ठ उपचार मुहैया कराना चाहिए। मैं संसद से पूछंगी की क्या मैं, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि :एमपीएलएडी:, से लड़की के इलाज के लिए पैसे दे सकती हूं।’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:08 PM
मोदी ने गुजरात में लगायी हैट्रिक, भाजपा ने गंवाया हिमाचल

अहमदाबाद/शिमला। गुजरात विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जीत की हैट्रिक बनाई लेकिन हिमाचल प्रदेश उसके हाथ निकल गया जहां वीरभद्र सिंह के सतत अभियान की बदौलत कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया। गुजरात में इस जीत के साथ ही नरेन्द्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। भाजपा ने गुजरात में लगातार पांचवी बार जीत दर्ज की है । मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह तीसरी जीत है । प्रदेश में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की जो 2007 के विधानसभा चुनाव परिणाम से दो सीटें कम है। कांग्रेस को 61 सीटों पर जीत हासिल हुई जो पिछले चुनाव की तुलना में दो सीटें अधिक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो सीटें मिली जबकि जद यू को एक सीट पर जीत हासिल हुई। केशुभाई पटेल की अगुवाई वाली गुजरात परिवर्तन पार्टी को केवल तीन सीटों पर जीत मिली जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह पार्टी भाजपा को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे 62 वर्षीय मोदी ने इस जीत का श्रेय छह करोड़ गुजरातियों और देश के उन सभी लोगों को दिया है जो सुशासन एवं विकास को बढावा देते हैं। 2002 के गोधरा बाद दंगों के लिए माफी मांगने से इंकार करने वाले मुख्यमंत्री ने आज जीत के बाद कहा कि अगर उनसे कोई गलती हुई हो तो इसके लिए वह प्रदेश के छह करोड़ गुजरातियों से माफी मांगते हैं। जीत के बाद करीब 45 मिनट तक अपने भाषण के दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि गलती से भी भविष्स में कोई गलती नहीं होगी। मोदी ने हालांकि भविष्य की राजनीतिक योजना के बारे में कोई संकेत नहीं दिया। जब लोग ‘प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री’ के नारे लगाने लगे तो मोदी ने कहा कि वह 27 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे और गुजरात में वह जो कुछ कर रहे हैं, वह मातृभूमि की सेवा ही है।
मोदी ने कहा, ‘‘न तो रूकूंगा और थकूंगा क्योंकि मुझे आपका सपना पूरा करना है।’’ भाजपा के दो सांसद स्मृति ईरानी और राम जेठमलानी ने खुले तौर पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी का समर्थन किया है लेकिन कई पार्टी नेता इस प्रश्न को टाल गए। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी पार्टी के लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसका नेता कोई युवराज होता है। हम पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं।’’ हिमाचल प्रदेश में जीत से कांग्रेस को राहत मिली जहां पार्टी ने सत्तारूढ भाजपा से सत्ता छीनी। प्रदेश की 68 सीटों में से कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत के लिए जरूरी 35 सीट से एक सीट अधिक हासिल की। राज्य में भाजपा को 26 सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि निर्दलीय पांच सीटों पर और हिमाचल लोकहित कांग्रेस एक सीट पर विजयी रही। 2007 के चुनाव में भाजपा को 41 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस को 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। पांच बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 78 वर्षीय वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण सीट पर जीत दर्ज की। वीरभद्र ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के ईश्वर रोहल को 20 हजार मतों से पराजित किया। उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का सशक्त दावेदार माना जा रहा है। चुनाव परिणाम से ऐसा प्रतीत होता है कि उनसे जुड़े सीडी प्रकरण का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा जिसके कारण उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। भाजपा ने उन पर केंद्र में इस्पात मंत्री रहते भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। हमीरपुर सीट पर मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल ने कांग्रेस के नरिन्दर ठाकुर को 9500 मतों से पराजित किया। उनके मंत्रिमंडल के चार सहयोगी नरिन्दर बराग्टा, खिमी राम, कृष्ण कुमार और रोमेश धवना हालांकि चुनाव हार गए।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:08 PM
गुजरात में कांग्रेस के लिए दुर्गम है रास्ता

नई दिल्ली। गुजरात में पिछले करीब 20 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी के लिए यहां सरकार बनाने का रास्ता बड़ा दुर्गम सा दिखाई देता है जहां भाजपा के नरेंद्र मोदी ने चुनावी हैट्रिक बनाई है। एक समय गुजरात कांग्रेस का गढ होता था लेकिन आज इसे भाजपा और संघ के हिंदुत्व की प्रयोगशाला कहा जाता है। 1980 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 141 सीटों के साथ और 1985 के विधानसभा चुनाव में 149 सीटों के साथ सत्ता पर काबिज रही थी लेकिन 1990 के बाद हुए सभी विधानसभा चुनावों में उसकी हालत पतली होती गयी और भाजपा का ग्राफ बढता चला गया। मोदी की तुलना में कांग्रेस हर मोर्चे पर कमजोर साबित हुई। फिर चाहे छवि की बात हो या प्रचार की, रणनीति की बात हो या संगठन की। गुजरात में कांग्रेस के लिए यह भी विडंबना की स्थिति रही है कि उसे अपने चुनाव प्रचार की कमान कभी भाजपा के ही सगे रहे शंकर सिंह वाघेला को सौंपनी पड़ी। भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले केशूभाई पटेल के मोदी..विरोधी रुख का भी कांग्रेस को कोई फायदा नहीं मिला। पार्टी ने राज्य में धु्रवीकरण से बचने के लिए गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों का इस बार जिक्र तक नहीं किया। पिछले विधानसभा चुनाव में कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने से विवाद पैदा हो गया था और कांग्रेस को इसका नुकसान भी होता दिखाई दिया था।
प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया तथा विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल की करारी हार भी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हुई है। उन्होंने भाजपा के खिलाफ आक्रामक अभियान छेड़ा था लेकिन स्थिति उनके पक्ष में नहीं हो सकी। लंबे समय से विपक्ष में बनी हुई कांग्रेस अंदर ही अंदर यह मानती हुई दिखाई दे रही थी कि मोदी से सत्ता छीनना उसके लिए बहुत मुश्किल है। पार्टी नेता इस बार चुनाव परिणामों से पहले बड़े बड़े दावे करने से बचते रहे। जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान अलग नजारा था। वहां भी कांग्रेस लंबे समय से सत्ता से दूर है। कांग्रेस के मुख्य चेहरे रहे वाघेला ने खुद जरूर कपाड़वंज सीट पर जीत हासिल कर ली है और भाजपा के कनुभाई को 6597 मतों के अंतर से पराजित किया है। उन्होंने अपनी सीट जीतने पर तो खुशी जताई लेकिन पार्टी की हार पर निराशा प्रकट की। कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव में मिली 59 सीटों के मुकाबले दो सीटें अधिक मिली हैं और भाजपा की दो सीटें कम हुई हैं। कांग्रेस संतोष जताते हुए इसे ही अपनी जीत मान रही है। गुजरात चुनाव के परिणाम आना शुरू होने के साथ ही वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इसे एक तरह से कांगे्रस की ही जीत बताते हुए कहा कि पार्टी ने भाजपा को सीमित रखा है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:09 PM
गुजरात के नतीजों के बीच बोले मोदी: आगे बढने का समय

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में लगातार तीसरी बार अपने दम पर सरकार बनाते दिखाई दे रहे हैं और अगले लोकसभा चुनाव में उनके प्रधानमंत्री पद का दावेदार होने की बात को भी बल मिल रहा है। इस बीच उन्होंने आज कहा कि ‘यह आगे बढने का समय’ है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं। आगे बढना है। हम असीम उर्जा, असीम साहस, असीम धैर्य चाहते हैं।’’ उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वह राज्य में एक बार फिर भाजपा को सत्ता पर पहुंचाते दिखाई दे रहे हैं और हैट ट्रिक बना सकते हैं। हालांकि पार्टी नेता अभी इस मामले में कोई स्पष्ट रुख नहीं रख रहे हैं। जब भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद से पूछा गया कि क्या लगातार तीसरी बार गुजरात में जीत के बाद मोदी अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मोदी भाई हमेशा से भाजपा में महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसका नेता कोई युवराज होता है। हम पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:09 PM
राहुल गांधी और मोदी की तुलना करना ठीक नहीं : अश्विनी कुमार

नई दिल्ली। गुजरात में भाजपा की शानदार जीत को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना करना ठीक नहीं है। 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए विधि मंत्री ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी के बीच तुलना ठीक नहीं है। कांग्रेस देश की समावेशी और धर्मनिरपेक्ष राजनीति का प्रतिनिधित्व करती है। राहुल गांधी आगे बढकर नेतृत्व करने वाले शीर्ष नेता होंगे।’’ गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम का उल्लेख करते हुए अश्विनी कुमार ने कहा कि कांग्रेस के वोट प्रतिशत मेें दोनों राज्यों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हिमाचल प्रदेश में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।’’ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मोदी के प्रधानमंत्री पद का दावेदार होने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा है, ‘‘हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसमें कोई युवराज नेता हो। हम लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:09 PM
मोदी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनने के सवाल पर भाजपा का रुख साफ नहीं

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जहां राज्य में हैट्रिक लगाने की ओर बढ रहे हैं वहीं उनकी पार्टी भाजपा ने इस बारे में कोई सीधा रुख स्पष्ट नहीं किया कि क्या वह अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘मोदी भाई हमेशा से भाजपा में एक महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसमें कोई युवराज नेता हो। हम लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं।’’ प्रसाद से सवाल किया गया था कि क्या गुजरात में लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले मोदी अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को इस बात का गर्व है कि उसमें प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखने वाले अनेक नेता हैं। उचित समय पर उम्मीदवार को चुना जाएगा। प्रसाद ने कहा कि मोदी राज्य में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने खिलाफ अनेक अभियानों के खिलाफ लड़ते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव की सबसे खास बात यह है कि देश में जहां जाति के नाम पर इतना विभाजन है वहां एक नेता पूरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरुप पहचान बनाते हुए विजेता बनकर उभरा है।’’ प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जटिल रिश्तों के सवाल पर भी सीधा जवाब नहीं दिया। नीतीश हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर मोदी के बढने के खिलाफ रहे हैं। प्रसाद ने कहा, ‘‘इस मुद्दे :मोदी और नीतीश के: पर अनेक बार चर्चा हुई है। हमारी :भाजपा और जदयू की: जड़ें बहुत मजबूत हैं और हमने अनेक चुनाव मिलकर लड़े हैं।’’ इस बारे में अन्य प्रश्नों को उन्होंने केवल अटकल कहकर खारिज कर दिया। प्रसाद ने कहा, ‘‘हमें मोदी भाई की तीसरी जीत की खुशिया मनानी चाहिए।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:10 PM
गुजरात चुनाव से साबित हुआ कि मोदी का सफर आसान नहीं : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेताओं ने आज गुजरात में अपनी हार स्वीकार तो की लेकिन कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आगे मैदान बिल्कुल साफ नहीं है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बार के गुजरात चुनाव साबित करते हैं कि नरेंद्र मोदी के लिए रास्ता साफ नहीं है।’’ जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस मोदी को गुजरात में हरा क्यों नहीं पा रही, इस पर उन्होंने भी सवाल पूछने के अंदाज में कहा, ‘‘मोदी हमें देश में हराने में सक्षम क्यों नहीं है।’’ खुर्शीद के इस बयान को भाजपा के एक वर्ग द्वारा मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी का सबसे अहम चेहरा माने जाने की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने गुजरात में मिल रहे रुझानों को भाजपा शासित राज्य में कांग्रेस की बढती लोकप्रियता के तौर पर देखा। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में भाजपा ने लंबे चौड़े वादे किये थे कि वह 150 सीटों पर जीत जाएगी और उनके पक्ष में हवा चल रही है। लेकिन अब साबित हो गया है कि कांग्रेस मजबूत बनकर उभरी है और भाजपा कमजोर है।’’ गुजरात में भाजपा को उखाड़ फेंकने के कांग्रेस के पूर्ववर्ती दावों के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि जीतना कठिन है लेकिन हमें विश्वास था कि हम मजबूत बनकर उभरेंगे।’’ हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामों के संबंध में उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा की पराजय दिखाती है कि हवा किस दिशा में बह रही है।’’ वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि गुजरात में यह कांग्रेस की जीत है क्योंकि उसकी सीटों में सुधार हुआ है और भाजपा को उसने 117 से नीचे रखा है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:10 PM
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री का फैसला सोनिया गांधी करेंगी : वीरभद्र

शिमला। शुरूआती रूझानों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के जीत दर्ज करने के संकेतों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि उन्होंने चुनाव में अपना पूरा जोर लगाया और अब मुख्यमंत्री के बारे में सोनिया गांधी तय करेगी। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे पार्टी को सत्ता में लाने का काम सौंपा गया था और मैंने अपना पूरा जोर लगाया था। अब हमारी राष्ट्रीय नेता को तय करना है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा।’’ प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रहे सिंह ने कहा कि शुरूआती रूझानों से संकेत मिल रहे हैं कि यहां कांग्रेस सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना नहीं है कि कांग्रेस हाईकमान किसी बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनायेगी। सिंह ने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मुझे ऐसी उम्मीद नहीं है।’’ वीरभद्र सिंह ने कल भी अपने प्रतिद्वन्द्वी माने जा रहे केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के मुख्यमंत्री बनने की संभावना को खारिज करते हुए कहा था, ‘‘वह दावेदार है या नहीं, मुझे नहीं पता। लेकिन वह यहां नहीं आ रहे हैं।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:11 PM
प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी मजबूत हुई :जेठमलानी

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से मुुख्यमंत्री बनने की तस्वीर साफ होने के बीच वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी मजबूत हुई है। मोदी के हैट्रिक की ओर बढने के बीच भाजपा के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने कहा कि गुजरात में मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी जीत ने साबित कर दिया है कि वह अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के सही दावेदार हैं। जब जेठमलानी से पूछा गया कि क्या इस जीत ने मोदी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को मजबूत किया है तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ‘निश्चित तौर पर’ । भाजपा की राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी ने भी खुलकर मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सही दावेदार बताया।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:11 PM
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव में हार स्वीकार की

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। भाजपा में सभी लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ा। लेकिन लोगों ने हमारे पक्ष में मत नहीं दिया। हम इसे स्वीकार करते हैं।’’ इससे पहले, मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हार स्वीकार कर ली थी। धमूल ने कहा, ‘‘जो भी फैसला लोग करेंगे, वह अच्छा है। यह अच्छा होता अगर लोग हमें समर्थन करते और अगर वे ऐसा नहीं करते तब भी ठीक है। मैं जनता के फैसले का स्वागत करूंगा।’’ जब प्रारंभिक रूझानों में भाजपा की बढत दिखायी गई थी तब धूमल ने जीत का विश्वास व्यक्त किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या गुटबाजी के कारण भाजपा को नुकसान हो रहा है, धूमल ने कहा, ‘‘मैं संगठन के बारे में मीडिया में बात नहीं करता।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:11 PM
विधेयक छीनने की घटना पर सपा सांसद ने जताया है खेद

नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक को कल लोकसभा में केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी द्वारा पेश किए जाने के दौरान उनके हाथ से विधेयक की प्रति छीनने वाले समाजवादी पार्टी के सदस्य यशवीर सिंह ने इस घटना पर खेद जताया है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही सदस्यों को सूचित किया कि लोकतंत्र की नींव को हिला देने वाली इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सपा सदस्य ने अपना खेद प्रकट किया है। मीरा कुमार ने कहा कि अप्रिय घटना के चलते कल सदन को अचानक स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘इसने लोकतंत्र की नींव को हिला दिया। मुद्दों पर सदन में बहस होनी चाहिए।’’ लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदस्य ने खेद जताया है और उम्मीद है कि सभी सदस्य सदन में मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यशवीर सिंह ने कल विधेयक को पेश किए जाने के दौरान नारायणसामी से इसकी प्रति छीन ली थी। इस घटना से सदन में अफरा तफरी मच गयी और सदन के बाहर कांग्रेस तथा संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया। सपा सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति जनजातियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण का विरोध कर रही है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:12 PM
सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को सबक देने वाली सजा के पक्ष में सरकार

नई दिल्ली।बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद सरकार ने आज कहा कि वह आरोपियों को ऐसी सजा देने पर बल दे रही है जो अन्य के लिए सबक हो। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यहां संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीन बेटियों का पिता होने के नाते मैं सबक सिखाने वाली सजा देने के पक्ष में हूं। हम इस पर बल दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह के मामलों से ज्यादा कड़ाई से निबटेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना को जल्द भुला दिया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे कैसे भुला सकते हैं...यह मेरी बेटियों के साथ भी हो सकता है।’’ दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कल गृहमंत्री से मुलाकात की थी जिसमें यह फैसला किया गया कि राजधानी में सार्वजनिक बसों से रंगीन शीशे और पर्दे हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गृह मंत्री शिंदे और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को कड़े शब्दों वाला पत्र लिखने के बाद यह बैठक हुई थी। सोनिया ने अपने पत्र में लिखा कि यह ‘शर्म की बात’ है कि दुखदायी नियमितता के साथ ये घटनाएं होती हैं। बीते रविवार की रात चलती बस में छह आरोपियों ने एक लड़की का कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था जिसको लेकर जनता में भारी गुस्सा है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:12 PM
अमेरिकी सुंदरी ओलीविया बनी मिस यूनिवर्स, शीर्ष 16 में रहीं शिल्पा

लॉस वेगास। अमेरिका की 20 वर्षीय सुंदरी ओलीविया कलपो इस साल की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में विजेता रही हैं। भारत की शिल्पा सिंह ने इस प्रतियोगिता के शीर्ष-16 में अपना स्थान बनाया। कई वर्षों बाद मिस यूनिवर्स का खिताब किसी अमेरिकी ने जीता है। इससे पहले साल 1997 में अमेरिकी बाला बु्रक ली मिस यूनिवर्स बनी थीं। लॉस वेगास के प्लैनेट हॉलीवुड कैसिनो में दुनिया के 88 देशों की सुंदरियों को मात देकर ओलीविया ने यह खिताब अपने नाम किया। फिलीपीन की जेनी तुगोनोन दूसरे और वेनेजुएला की इरीन एसर तीसरे स्थान पर रहीं। समाचार पत्र ‘बोस्टन ग्लोब’ के अनुसार , इस खिताब के विजेता का ऐलान होने से कुछ देर पहले ओलीविया से पूछा गया कि जिंदगी में अपने किसी काम या व्यवहार को लेकर अफसोस है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी बात यहां से शुरू करती हूं कि जिंदगी में आप अच्छे और बुरे दोनों अनुभवों का सामना करते हैं, लेकिन दोनों से सीखते हैं। यही जीवन है।’’ इस बार की मिस यूनिवर्स खिताब में भारत को निराशा हाथ लगी। बिहार के समस्तीपुर में पैदा हुईं शिल्पा सिर्फ शीर्ष 16 प्रतियोगियों में स्थान बना पाईं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:12 PM
ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर 14 जनवरी को होगा हाकी इंडिया लीग का उद्घाटन

नई दिल्ली। पांच टीमों की हाकी इंडिया लीग का उद्घाटन समारोह 14 जनवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर होगा । पहला मैच सरदार सिंह की कप्तानी वाले दिल्ली वेवराइडर्स और जैमी ड्वायेर की जेपी पंजाब वारियर्स टीम के बीच खेला जायेगा । चौदह जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाली लीग में 28 दिनों में 34 मैच खेले जायेंगे जो दिल्ली के अलावा जालंधर, लखनउ, मुंबई और रांची में होंगे । दूसरा मैच जालंधर के सुरजीत सिंह हाकी स्टेडियम मेें होगा जब पंजाब की टीम रांची राइनोज से भिड़ेगी । मुंबई मैजिशियंस को पहला मैच 16 जनवरी को दिल्ली वेवराइडर्स से खेलना है । वहीं उत्तर प्रदेश विजार्ड्स टीम पहला मैच 17 जनवरी को पंजाब वारियर्स से खेलेगी । दिल्ली, जालंधर, मुंबई और रांची में मैच फ्लडलाइट में खेले जायेंगे जबकि लखनउ में दिन में मैच होंगे । सेमीफाइनल मैच नौ फरवरी को खेले जायेंगे जबकि फाइनल और तीसरे चौथे स्थान का प्लेआफ मुकाबला 10 फरवरी हो होगा । इनके वेन्यू अभी तय नहीं हुए हैं । सभी मैचों का स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण होगा ।
हाकी लीग का कार्यक्रम : 14 जनवरी : दिल्ली वेवराइडर्स बनाम जेपी पंजाब वारियर्स :, रात 8 बजे , दिल्ली 15 जनवरी : विश्राम 16 जनवरी : जेपी पंजाब वारियर्स बनाम रांची राइनोज : शाम छह बजे, जालंधर दिल्ली वेवराइडर्स बनाम मुंबई मेजिशियंस : रात आठ बजे, दिल्ली 17 जनवरी : जेपी पंजाब वारियर्स बनाम उप्र विजार्ड्स : रात आठ बजे से, जालंधर 18 जनवरी : रांची राइनोज बनाम मुंबई मेजिशियंस : रात आठ बजे से, रांची 19 जनवरी : उप्र विजार्ड्स बनाम दिल्ली वेवराइडर्स : सुबह 11 . 30 से, लखनउ 20 जनवरी : उप्र विजार्ड्स बनाम रांची राइनोज : दोपहर तीन बजे से, लखनउ मुंबई मेजिशियंस बनाम जेपी पंजाब वारियर्स : रात आठ बजे से, मुंबई 21 जनवरी : मुंबई मेजिशियंस बनाम दिल्ली वेवराइडर्स: रात आठ बजे से, मुंबई 22 जनवरी : जेपी पंजाब वारियर्स बनाम उप्र विजार्ड्स : रात आठ बजे से, जालंधर 23 जनवरी : रांची राइनोज बनाम दिल्ली वेवराइडर्स : रात आठ बजे से, रांची 24 जनवरी : रांची राइनोज बनाम उप्र विजार्ड्स : शाम छह बजे से, रांची जेपी पंजाब वारियर्स बनाम मुंबई मेजिशियंस : राज आठ बजे से, जालंधर 25 जनवरी : विश्राम 26 जनवरी : उप्र विजार्ड्स बनाम रांची राइनोज : दोपहर तीन बजे से , लखनउ दिल्ली वेवराइडर्स बनाम मुंबई मेजिशियंस : शाम छह बजे से, दिल्ली 27 जनवरी : उप्र विजार्ड्स बनाम जेपी पंजाब वारियर्स: दोपहर तीन बजे से , लखनउ 28 जनवरी : रांची राइनोज बनाम मुंबई मेजिशियंस : रात आठ बजे से, रांची
29 जनवरी : दिल्ली वेवराइडर्स बनाम जेपी पंजाब वारियर्स: रात आठ बजे से, दिल्ली 30 जनवरी : मुंबई मेजिशियंस बनाम उप्र विजार्ड्स : शाम छह बजे से, मुंबई दिल्ली वेवराइडर्स बनाम रांची राइनोज : रात आठ बजे से, दिल्ली 31 जनवरी : मुंबई मेजिशियंस बनाम जेपी पंजाब वारियर्स : रात आठ बजे से, मुंबई एक फरवरी: दिल्ली वेवराइडर्स बनाम रांची राइनोज : रात आठ बजे से, रांची दो फरवरी : उप्र विजार्ड्स बनाम मुंबई मेजिशियंस : दोपहर तीन बजे से, लखनउ रांची राइनोज बनाम जेपी पंजाब वारियर्स : रात आठ बजे से, रांची तीन फरवरी : उप्र विजार्ड्स बनाम दिल्ली वेवराइडर्स : दोपहर तीन बजे से, लखनउ चार फरवरी : जेपी पंजाब वारियर्स बनाम रांची राइनोज : रात आठ बजे से, जालंधर पांच फरवरी : जेपी पंजाब वारियर्स बनाम दिल्ली वेवराइडर्स :शाम छह बजे से, जालंधर मुंबई मेजिशियंस बनाम उप्र विजार्ड्स : रात आठ बजे से, मुंबई छह फरवरी : विश्राम सात फरवरी : दिल्ली वेवराइडर्स बनाम उप्र विजार्ड्स, शाम छह बजे से, दिल्ली मुंबई मेजिशियंस बनाम रांची राइनोज, रात आठ बजे से, मुंबई आठ फरवरी : विश्राम नौ फरवरी : पहला सेमीफाइनल, शाम पांच बजे से दूसरा सेमीफाइनल, रात आठ बजे से 10 फरवरी : तीसरे चौथे स्थान का प्लेआफ, शाम पांच बजे से फाइनल, रात आठ बजे से ।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:13 PM
थाईलैंड और लाओस के प्रधानमंत्रियों ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की

गया। दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र थाईलैंड और लाओस के प्रधानमंत्रियों ने आज अपने अपने शिष्टमंडलों के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में आकर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की और अन्य बौद्ध धर्मस्थलों के दर्शन किये। थाईलैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा निजी कार्यक्रम के तहत नयी दिल्ली से विशेष विमान से बोधगया पहुंची और वहां उन्होंने 57 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की। अपने मंत्रिपरिषद के छह सदस्यों सहित शिष्टमंडल के साथ आयी यिंगलक ने बकरौर स्थित बौद्ध धार्मिक स्थल वट निरंजना और बोधगया में रायल थाई मंदिर का भ्रमण किया। महाबोधि मंदिर परिसर में संवाददाताओं से थाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यहां मैं पहली बार आई हूं। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा।’’ वहीं दो मंत्रियों सहित 120 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ निजी यात्रा पर आये लाओस के प्रधानमंत्री टी थाम्मावोंग ने भी महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की। वह पूजा अर्चना के बाद नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये, जबकि थाई शिष्टमंडल का भी दोपहर बाद लौटने का कार्यक्रम है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत जिलाधिकारी वंदना प्रेयसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार, बोधगया मंदिर प्रबंधक कमेटी :बीटीएमसी: एन दोरजे ने किया।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:13 PM
देश का पहला गौ-अभ्यारण्य शाजापुर जिले में स्थापित होगा

भोपाल। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की तहसील सुसनेर के ग्राम सालरिया में कामधेनु गौ-अभ्यारण्य इसी माह शुरु हो जाएगा। यह अभ्यारण्य भोपाल से लगभग 200 और उज्जैन से लगभग 114 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अभयारण्य में गाय के गोबर और गौ-मूत्र से कीटनाशक का निर्माण, गौ-वंश के लिये चारागाहों का विकास, लावारिस और दान में प्राप्त और पुलिस द्वारा जब्त गायों के लिये आवास, आहार की सुनिश्चिता तथा गौ-वंश के निर्भय एवं स्वतंत्र विचरण के लिये पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। गौ-वंश के लिये प्राकृतिक और स्वाभाविक वातावरण का निर्माण भी अभ्यारण्य का प्रमुख लक्ष्य है। मध्यप्रदेश सरकार की पहल पर शुरु होने जा रहे इस गौ-अभयारण्य में गाय से प्राप्त होने वाले गोबर, गौ-मूत्र, पंचगव्य अदि के इस्तेमाल पर शोध, अन्वेषण और अनुसंधान किया जाएगा। गाय के प्रति समाज की आस्था को देखते हुए अभ्यारण्य को सुंदर स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। तीन चरण में इसका समग्र रुप से विकास कराया जाण्गा। विभिन्न विभाग यहां अपनी गतिविधियां संचालित करेंगे। अभयारण्य में गौ-वंश के लिये जल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इसके लिय तालाबों का निर्माण करवाया जाएगा।
ग्राम सालरिया की 472,63 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस अभ्यारण्य की कुल अनुमानित लागत डेढ करोड़ से अधिक है। यह राशि पहले चरण में अभ्यारण्य के अधोसंरचना विकास पर खर्च की जाएगी। अभ्यारण्य में गत वर्ष 2011-12 से विभिन्न निर्माण कार्य करवाये गये हैं। पहले चरण में लगभग पांच हजार गौ-वंश के रहने की व्यवस्था के लिये शेड-निर्माण, पशु अवरोधक खंती, चारागोदाम, पानी की टंकी, कूप-निर्माण पम्प-हाउस, सम्प वेल, पाइप-लाइन और कार्यालय अदि की व्यवस्था की गई है। भविष्य में प्रतिवर्ष एक हजार गौ-वंश के रहने के लिये शेड निर्मित होंगे। अभ्यारण्य में प्रतिवर्ष 60 हजार हेक्टेयर भूमि पर उन्नत चारागाह विकसित किया जाएगा। चारागाह विकास और हरे चारे के उत्पादन का कार्य चरणबद्ध रुप से होगा। अभ्यारण्य में विद्युत की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। दूसरे चरण में जैविक खाद निर्माण, गौ-वंश में नस्ल-सुधार का कार्य और पंचगव्य एवं गौ-मूत्र से औषधि निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अपराम्परागत उर्जा स्रोतों जैसे गोबर गैस से विद्युत उत्पादन का कार्य भी इसी चरण में होगा। दीर्घजीवी और पक्षियों को आकर्षित करने वाले वृक्ष भी दूसरे चरण में लगाये जाएंगे। बड़े स्तर पर गाय के दूध से बनने वाले घी का निर्माण तथा उसके विपणन का कार्य भी यहां होगा। तीसरे चरण में देश में उपलब्ध 34 गौ-वंशीय नस्लों के संरक्षण का कार्य होगा। पंजीकृत गौ-शालाओं के लिये विभिन्न प्रकार की जैविक खाद और गौ-मूत्र से बनने वाली औषधि के निर्माण, बेहतर पशु-पालन चारागाह विकास आदि विषयों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:13 PM
हमें निचले स्तर पर प्रतिस्पर्द्धा में सुधार करना होगा : उषा

मुंबई। भारत की ‘उड़नपरी’ पी टी उषा ने कहा कि प्रदर्शन में सुधार और प्रतिस्पर्द्धा को बढावा देने के लिये एथलेटिक्स में ज्यादा भागीदारी की जरूरत है। उषा ने यहां एक खेल प्रतियोगिता के दौरान कहा, ‘‘हमारे देश में समस्या यह है कि यहां किसी तरह की प्रतिस्पर्द्धा नहीं है। अन्य देशों में कई धावक हैं और उन्हें खुद में सुधार लाने के लिये दूसरे देशों में नहीं जाना पड़ता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जेसी जोसेफ अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दो साल में वह टिंटु लुका को चुनौती देने लगेगी। यह सिर्फ उनके लिये ही नहीं बल्कि देश के लिये भी अच्छा है। ’’ उषा ने कहा, ‘‘अभी टिंटु 800 मीटर में अकेली धाविका है। उसके लिये अभी तक किसी तरह की चुनौती नहीं है। आप कीनिया को लीजिए वहां 200 धावक है। उनमें आपस में प्रतिस्पर्द्धा है। हमें भी सुधार के लिये ऐसी प्रतिस्पर्द्धा की जरूरत है। इससे मदद मिलेगी। निचले स्तर पर प्रतिस्पर्द्धा महत्वपूर्ण होती है। ’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:14 PM
चार बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर गए

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों के कर्मचारियों का एक वर्ग बैंकिंग कानून :संशोधन: विधेयक के विरोध में आज हड़ताल पर चला गया जिससे कुछ बैंकों में सामान्य बैंकिंग कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। आल इंडिया बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन :एआईबीईए:, बैंक एंप्लाईज फेडरेशन आफ इंडिया :बीईएफआई:, आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन :एआईबीओए: और नेशनल यूनियन आफ बैंक एंप्लाईज :एनयूबीई: से चार बैंक यूनियनों के कर्मचारी हड़ताल में भाग ले रहे हैं। उन बैंकों में परिचालन अधिक प्रभावित हुआ है जहां इन यूनियनों की मजबूत उपस्थिति है। बैंकों को वायदा कारोबार करने की अनुमति देने संबंधी विवादास्पद प्रावधानों को सरकार द्वारा हटाने के बाद कल बैंकिंग कानून :संशोधन: विधेयक लोकसभा में पारित हो गया। विधेयक को आज राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना है। इस विधेयक से बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए और नए निजी बैंकों की स्थापना का रास्ता साफ हो जाएगा। विधेयक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निजी निवेशकों के मताधिकार की सीमा मौजूदा एक प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत करने का प्रावधान है जिसका बैंक यूनियनें भारी विरोध कर रही हैं। एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने कहा कि बैंकिंग कानून में संशोधन से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का हित प्रभावित होगा। इसके अलावा, हड़ताल कर रही यूनियनें बैंकों के विलय की योजनाओं और इस क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने के भी खिलाफ हैं। यूनियनों का दावा है कि विभिन्न सरकारी बैंकों के करीब सात लाख कर्मचारी हड़ताल में भाग ले रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:14 PM
अमेरिका, पाकिस्तान संबंधों में नयी बयार चलने लगी है: रहमान

वाशिंगटन। अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार की पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच सहयोग बढा है जो इसका संकेत है कि द्विपक्षीय संबंधों में नयी बयार बहने लगी है। शेरी ने कहा, ‘‘अमेरिका-पाक संबंधों में नयी बयार चली है। पिछले छह से आठ महीनों में दोनों सरकारों ने सहयोग तथा बातचीत को बढाया है।’’ उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘पांच कार्यसमूहों ने हाल ही में वाशिंगटन अथवा इस्लामाबाद में गहन संवाद पूरा किया है। इनमें रक्षा, आर्थिक सहयोग, उर्जा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी लड़ाई एवं कानून-व्यवस्था, और रणनीतिक सुरक्षा शामिल है।’’ शेरी ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ब्रुसेल्स में हुई उच्चस्तरीय बातचीत रचनात्मक हुई है।’’ अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत वाशिंगटन के साथ रिश्तों में आए सुधार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे ही थीं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:15 PM
पटेल मामले को ठंडे बस्ते में डालने की अपील खारिज

मेलबर्न। आस्टेलिया की एक अदालत ने एक बुजुर्ग मरीज की हत्या की सुनवाई को अनिश्चितकाल के लिये टालने संबंधी भारतीय मूल के सर्जन जयंत पटेल की अपील को आज खारिज कर दिया । उस पर कई लोगों की हत्या के आरोप हैं । मीडिया की खबरों में यहां कहा गया है कि ब्रिसबेन की सुप्रीम कोर्ट ने आज 75 वर्षीय मरीज मेर्विन मोरिस की मौत के संदर्भ में हत्या के आरोप पर कार्यवाही पर अनिश्चितकाल के लिये रोक लगाने संबंधी पटेल का आग्रह ठुकरा दिया । पटेल ने सन् 2003 में कथित तौर पर मोरिस के रोग की गलत पहचान कर उसकी सर्जरी की थी । तीन हफ्ते बाद मोरिस की मौत हो गयी थी। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जार्ज फ्रेबर्ग ने कानूनी पहलुओं को देखने वाली सरकारी इकाई क्राउन को आदेश दिया कि मामले में अदालत के समक्ष नए सिरे से तथ्य पेश किए जाएं। यह मामला फिर से 11 जनवरी को समीक्षा के लिए अदालत के समक्ष आएगा।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:15 PM
भारतीयों का अहपहरण करने वालों का नाइजीरियाई नौसैनिकों ने पीछा किया

आबुजा। नाइजीरिया की नौसेना ने कहा है कि उसने बंधक बनाए पांच भारतीयों को मुक्त कराने के मकसद से अपने बचाव पोतों को अपहर्ताओं के पीछे रवाना किया है। नाइजीरियाई नौसेना के प्रवक्ता कोमोडोर काबिरू आलियू ने बताया, ‘‘नौसेना की पश्चिमी कमान ने रेयर एडमिरल अमीन इकिओदा के नेतृत्व में बचाव दल को आदेश दिया गया है कि अपहृत पोत का पता लगाया जाए।’’ उन्होंने कहा कि नौसेना पोत की जांच करेगी और इस पर हमले की पुष्टि हुई तो नौसैनिक समुद्री लुटेरों का पीछा करेंगे और चालक दल के अपहृत सदस्यों को मुक्त कराएंगे। सशस्त्र समुद्री लुटेरों ने नाइजीरिया के नाइजर डेल्टा क्षेत्र में तेल पोत को लूट लिया था और पांंच भारतीय नाविकों का अपहरण कर लिया था। पोत की संचालक कंपनी मेडालियन मरीन का कहना है कि वे अपहृत लोगों को मुक्त कराने के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:15 PM
60 फीसदी महिलाएं खुले में शौच को मजबूर : रमेश

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रमीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज लोकसभा में कहा कि देश में आज भी 60 फीसदी महिलाएं खुले में शौच को मजबूर हैं, जो बेहद शर्मनाक स्थिति है। जयराम रमेश ने लोकसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान निर्मल भारत अभियान योजना के संबंध में सदस्यों द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिए जाने के दौरान कहा कि आज भी देश में 60 फीसदी महिलाएं खुले में शौच को मजबूर हैं जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि देश में सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए दस साल लगेंगे। उन्होंने कहा कि इस समस्या से पूरी तरह मुक्त होने वाला सिक्किम देश का पहला राज्य बन गया है। केरल इस सूची में दूसरे स्थान पर है जबकि अप्रैल 2013 में हिमाचल प्रदेश यह सफलता हासिल करने वाला तीसरा राज्य होगा। इसके बाद हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश तथा कई अन्य राज्य भी इस दिशा में काफी प्रगति कर रहे हैं। रमेश ने बताया कि वर्ष 2022 तक देश के सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच की समस्या से निजात दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:16 PM
विशेष परिस्थितियों के कारण असम में ईपीआईसी योजना नहीं : केंद्र

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज कहा कि असम की विशेष परिस्थितियों के कारण वहां मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) योजना को लागू नहीं किया गया है। विधि और न्याय मंत्री अश्विनी कुमार ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अर्जुन राम मेघवाल तथा अन्य सदस्यों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असम की विशेष परिस्थितियों के कारण वहां मतदाता फोटो पहचान पत्र योजना को लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि असम में गैरकानूनी आव्रजन के चलते स्थिति पेचीदा है और इसीलिए वहां इस योजना को अभी लागू नहीं किया गया है। उनके इस जवाब पर भाजपा की विजया चक्रवर्ती और निशिकांत ठाकुर तथा कई अन्य सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि असम में बड़ी संख्या में गैरकानूनी आव्रजन हो रहा है और सरकार उसको रोकने में विफल साबित हो रही है। विधि मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया कि मतदाता सूचियों में विसंगतियां हैं लेकिन सरकार और निर्वाचन आयोग इन कमियों को दूर करने में सतत रूप से लगा हुआ है। उन्होंने निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के हवाले से बताया कि जनवरी 2012 में अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार देश में साधारण मतदाताओं की कुल संख्या 75,84,83,294 है। इनमें से 70, 09, 27, 249 अर्थात कुल मतदाताओं के 92 41 फीसदी को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान कर दिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:16 PM
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष मोढवाडिया हारे

अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करने वाले और पोरबंदर विधानसभा से लगातार तीसरी बार चुने जाने के लिए मैदान में उतरे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया को उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार बाबू बोखारिया ने 17,146 मतों के अंतर से हरा दिया। भाजपा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने वाले मोढवाडिया को 60,458 ही वोट मिले जबकि बोखारिया के खाते में 77,604 वोट आए। इससे पहले मोढवाडिया ने 2002 और 2007 के चुनाव में जीत हासिल की थी और पिछले दोनों चुनावों में उन्होंने बोखारिया को ही हराया था।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:16 PM
मतदाताओं ने गुजरात में विकास पर मोहर लगायी : भाजपा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डा अरूण चतुर्वेदी ने गुजरात में भाजपा की जीत के रुझान पर कहा कि मतदाताओं ने गुजरात में विकास पर मोहर लगायी है। डा चतुर्वेदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मतदाताओं ने गुजरात में विकास पर मोहर लगाकर कांगे्रस की सोच को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेंं कुछ कमियां रह गयीं, जिसकी समीक्षा की जाएगी। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर गुजरात विधान सभा चुनाव के आने वाले चुनाव रुझान से खुश पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हंै। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल है और कार्यकर्ता ढोल नगाडों पर थिरक रहे है। कार्यकर्तााओं के साथ मौजूद भाजपा विधायक ओम बिड़ला ने कहा कि मतदाताओं ने विकास पर मोहर लगायी है। मतदाताओं ने गुजरात में विकास को जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया है। बिड़ला ने कहा कि केन्द्र के असहयोग के कारण हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों की उम्मीदे पूरी नहीं कर पाने के कारण वहां के चुनाव में ऐसी स्थिति बनी है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:17 PM
सपा के विरोध के बीच पदोन्नति में आरक्षण विधेयक लोकसभा में विचार के लिए पेश

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी कर रहे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक सपा सदस्यों के कडे विरोध के बीच आज लोकसभा में विचार के लिए रखा गया। विधेयक के विरोध में सपा सदस्यों की नारेबाजी के बीच भाजपा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जब सदन में व्यवस्था नहीं है तो संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा कर गलत परंपरा डाली जा रही है। प्रश्नकाल के तुरंत बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी से संविधान 117वां संशोधन विधेयक 2012 विचार के लिए पेश करने को कहा। लेकिन नारायणसामी जैसे ही बोलने के लिए खडे हुए, सपा सदस्य आसन के सामने आकर विधेयक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वे नारे लगा रहे थे ... ‘ प्रमोशन में आरक्षण नहीं चलेगा नहीं चलेगा। ’ इस दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी अपने स्थान पर खडे होकर विरोध जताते नजर आये। नारायणसामी ने आज विधेयक की प्रति से कुछ नहीं पढा बल्कि धाराप्रवाह बोलते चले गये। कल विधेयक पेश करते समय उनसे सपा सदस्य यशवीर सिंह ने विधेयक छीन लिया था। विधेयक को राज्यसभा पहले ही पारित कर चुकी है। जिस समय सपा सदस्य आसन के सामने नारेबाजी कर रहे थे, भाजपा सदस्यों ने खडे होकर आसन से कहा कि जब सदन में व्यवस्था नहीं है तो संविधान संशोधन पेश नहीं किया जा सकता। भाजपा सदस्यों ने आसन से कहा, ‘‘ आप गलत परंपरा डाल रही हैं ... यह संसदीय नियमों का उल्लंघन है। ’’ जब हंगामा थमा नहीं तो भाजपा संसदीय सदल के प्रमुख लालकृष्ण आडवाणी कुछ बोलने के लिए खडे हुए लेकिन सपा सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। नारेबाजी के बीच ही अध्यक्ष ने विधेयक पर पहले वक्ता के रूप में कांग्रेस के पी एल पुनिया का नाम पुकारा।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:17 PM
आरक्षण विरोधी कर्मचारियों ने समर्थन कर रहे दलों की ‘शवयात्रा’ निकाली

लखनऊ। पदोन्नति में आरक्षण दिये जाने के लिए हो रहे संविधान संशोधन के विरोध में उत्तर प्रदेश में आंदोलनरत सामान्य एवं अन्य पिछडे वर्ग के कर्मचारियों ने आज संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे दलों की ‘शवयात्रा’ निकाली और भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं के आवास पर प्रदर्शन किया। पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में कार्य बहिष्कार आंदोलन के आठवें दिन सरकारी और निगम कर्मचारियों ने रोज की तरह आज भी अपने कार्यालयों पर एकत्र होकर विधान भवन की तरफ रैली निकाली और विधान भवन के ठीक सामने स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्थर, टमाटर और अण्डे फेंककर इस मुद्दे पर उसके रुख के प्रति आक्रोश जाहिर किया। सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के आह्वान पर आठवें दिन भी हड़ताल पर रहे इन कर्मचारियों ने बसपा और कांग्रेस के विरोध में भी नारेबाजी की। अलीगढ से मिली एक रपट के अनुसार वहां आरक्षण विरोध कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर साइकिल रैली निकाली और मैरिस रोड पर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया। सिंह शीघ्र ही फिर से भाजपा में शामिल होने वाले हंै। आरक्षण विरोधियों ने राज्यसभा में संशोधन विधेयक के पक्ष में मतदान कर चुकी भाजपा के विरुद्ध नारेबाजी की और कल्याण सिंह को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन लेते हुए कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने कहा, ‘‘वे :कल्याण: इस ज्ञापन का उत्तर भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद ही देंगे।’’ आरक्षण विरोधी कर्मचारियों ने मैरिस रोड पर ही स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधान परिषद के सदस्य विवेक बंसल के आवास पर भी प्रदर्शन किया और कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी की।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:17 PM
बलात्कारियों को ऐसी सजा दिलाएंगे कि आगे कोई ऐसा करने से बाज आये : शिन्दे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक बलात्कार की बर्बर वारदात पर सरकार ने आज कहा कि वह अभियुक्तों को ऐसी सजा दिलायी जाएगी कि भविष्य में कोई भी ऐसा करने से बाज आये। शिन्दे ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ तीन बेटियों का पिता होने के नाते मैं चाहता हूं कि बलात्कारियों को कडी से कडी सजा मिले। ’’ उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच में पुलिस अब पहले के मुकाबले अधिक कडाई से काम करेगी। यह पूछने पर कि क्या इस वारदात को जल्द ही भुला दिया जाएगा तथा यह आंकडों का एक और हिस्सा बनकर रह जाएगी, शिन्दे ने कहा कि हम कैसे भूल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी बेटियों के साथ भी हो सकता है। शिन्दे ने कल दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान तय किया गया कि सभी वाहनों की खिडकियों से रंगीन शीशे और परदे हटाने के लिए मुहिम चलायी जाएगी। रविवार की रात लडकी के साथ चलती बस में छह लोगों ने बलात्कार किया था। बस के शीशे रंगीन थे और उन पर परदा पडा हुआ था।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:18 PM
बलात्कार की पीड़िता की हालत स्थिर और सक्रिय: चिकित्सक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार की रात चलती बस में सामूहिक बलात्कार एवं वीभत्स हमले का शिकार बनी एक 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा का इलाज कर रहे सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार वह अब ‘‘स्थिर, चौकस और होश में है।’’ चिकित्सकों को उसके पेट का आॅपरेशन कर उसकी छोटी आंत निकालनी पड़ी जो बिल्कुल क्षत विक्षत थी। सफदरजंग अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. बी डी अथानी ने बताया, ‘‘एलेक्टिव एक्सप्लोरेटरी लैपराटोमी के बाद की रात शांत रही। सुबह में उसकी हालत स्थिर थी। वह अभी भी आईसीयू में जीवनरक्षक प्रणाली पर है। उसके रक्त दबाव, पेशाब, सांस लेने की गति जैसे महत्वपूर्ण मानदंड स्वीकार्य दायरे के भीतर हैं ।’’ डॉ. अथानी ने कहा, ‘‘वह खुद से सांस लेने की कोशिश कर रही है और हम उसे टोटल पैरेंटेरल न्यूट्रिसन :टीपीएन: देने वाले हैं, जिसके मतलब नसों के जरिए पोषण देना है क्योंकि आंत नष्ट होने के कारण वह मुंह से खाना नहीं खा पाएगी।’’ हालांकि चिकित्सकों का यह भी कहना है कि छात्रा की रक्त कोशिकाओं की संख्या में गिरावट के संकेत हैं और प्लेटलेट की संख्या में भी थोड़ी कमी आई है, जो आज सुबह 41 हजार थी। डॉ. अथानी ने बताया कि इस मामले में संक्रमण एक संभावित खतरा और जटिलता है। डॉ. अथानी ने कहा, ‘‘संक्रमण संभावित खतरों में से एक है और इसे रोकने के लिए हम पहले दिन से ही उसे पर्याप्त मात्रा में एंटिबायोटिक दे रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि उसकी आंत क्षत-विक्षत हालत में थी और कई गहरे घाव भी हैं।’’ छात्रा को वेंटिलेटर से हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर चिकित्सकों ने कहा, ‘‘वह शुरू से ही वेंटिलेटर पर है। 18 दिसंबर की सुबह उसे आंशिक सहयोग पर रखा गया, लेकिन वह वेंटिलेटर के सहयोग पर ही है। हमने उसे वेंटिलेटर के सहयोग से हटाने की कोई कोशिश नहीं की, तत्काल ऐसा किए जाने की जरूरत नहीं है।’’ चिकित्सकों ने कहा कि उनकी ‘‘तात्कालिक एवं सबसे पहली चिंता’’ उसे सघन जांच इकाई:आईसीयू: से निकाल कर स्थिर बनाना है। छात्रा के जुझारूपन की तारीफ करते हुए डॉ. अथानी ने कहा कि उसमें संघर्ष करने की विशाल क्षमता है, क्योंकि इतने गहरे जख्म होने के बावजूद ‘‘वह स्थिर है और सारी चिकित्सा के दौरान लगभग सजग रही है।’’ छात्रा की ओर से बातचीत किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘वह होश में है लेकिन बोलने में सक्षम नहीं है, क्योंकि वेंटिलेटर पर होने के कारण उसके मुंह में एक ट्यूब लगा है। वह इशारों से बात करने में सक्षम है। हम उसे बार-बार बातचीत के लिए परेशान नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमें पता है कि वह सजग है।’’ इस छात्रा का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उन्होंने अबतक बलात्कार के किसी भी मामले आंत में इतना जख्म नहीं देखा।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:18 PM
सामूहिक बलात्कार की पीड़िता ने पूछा, ‘क्या वे पकड़े गए?’

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार की रात चलती बस में सामूहिक बलात्कार एवं वीभत्स हमले का शिकार बनी एक 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा ने आज अस्पताल में मिलने आए परिवार के सदस्यों से पूछा, ‘‘क्या वे पकड़े गए?’’ सूत्रों ने बताया कि मुंह में ट्यूब लगे होने के कारण बोल पाने में अक्षम यह छात्रा कागज पर लिख कर अपनी बात कह रही है। उन्होंने बताया कि इस छात्रा को पता है कि उसका मामला मीडिया में आ चुका है। उसने अपने परिवार से पूछा कि क्या आरोपी पकड़े गए हैं? ऐसी जानकारी मिली है कि छात्रा का परिवार मीडिया का आभारी है, लेकिन अपनी पहचान को सार्वजनिक नहीं होने देना चाहता है। इस छात्रा ने कल अपनी मां से कहा था, ‘‘मैं जीना चाहती हूं।’’ इससे पहले छात्रा का इलाज कर रहे सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि वह अब ‘‘स्थिर, चौकस और होश में है।’’ चिकित्सकों को उसके पेट का आॅपरेशन कर उसकी छोटी आंत निकालनी पड़ी जो बिल्कुल क्षत विक्षत थी। सफदरजंग अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. बी डी अथानी ने बताया, ‘‘एलेक्टिव एक्सप्लोरेटरी लैपराटोमी के बाद की रात शांत रही। सुबह में उसकी हालत स्थिर थी। वह अब भी आईसीयू में जीवनरक्षक प्रणाली पर है। उसके रक्तचाप, पेशाब, सांस लेने की गति जैसे महत्वपूर्ण मानदंड स्वीकार्य दायरे के भीतर हैं ।’’ डॉ. अथानी ने कहा, ‘‘वह खुद से सांस लेने की कोशिश कर रही है और हम उसे टोटल पैरेंटेरल न्यूट्रिशन :टीपीएन: देने वाले हैं, जिसके मतलब नसों के जरिए पोषण देना है क्योंकि आंत नष्ट होने के कारण वह मुंह से खाना नहीं खा पाएगी।’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:19 PM
गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत

अहमदाबाद। भाजपा ने पूर्व अनुमानों के अनुसार गुजरात में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए अभी तक घोषित परिणामों में 95 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और इस तरह पार्टी ने राज्य में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। पार्टी 21 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। उधर कांग्रेस के दो दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है। नरेंद्र मोदी ने मणिनगर विधानसभा में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की श्वेता भट्ट को 86,373 मतों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस ने अभी तक 46 सीटों पर जीत का स्वाद चख लिया है और 14 पर वह आगे चल रही है। कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है कि उसके प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदल सीट से भाजपा के बाबू बोखारिया से 17 हजार से अधिक मतों से हार गये हैं। उधर विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल को भी प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने 18,554 मतों से शिकस्त दी है। प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने की स्थिति में दोनों को मुख्यमंत्री पद पर प्रबल दावेदार माना जा रहा था। गुजरात की राजनीति में नरेंद्र मोदी का प्रभाव बढने से पहले भाजपा के दिग्गज रहे और फिलहाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने कपाडवंज सीट पर भाजपा के कनूभाई को हरा दिया है। हालांकि उनकी जीत का अंतर महज 6597 वोट रहा। गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशूभाई पटेल ने सौराष्ट्र की विसावदर सीट पर भाजपा के कनुभाई भलाला को 42 हजार से अधिक मतों से हराया। भाजपा से बगावत करने वाले कनु कलसारिया भी चुनाव हार गये हैं। अपने सद्भावना मंच के बैनर तले किस्मत आजमाने वाले कलसारिया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड के आरोपी पूर्व मंत्री अमित शाह ने नारनपुरा सीट पर 63 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। कांग्रेस के साथ गठजोड़ में कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली राकांपा को दो सीटें मिल गयी हैं। केशूभाई की जीपीपी दो सीटों पर, जदयू एक पर और निर्दलीय उम्मीदवार एक सीट पर बढत बनाये हुए हैं। पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की औपचारिक घोषणा से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया और अहमदाबाद तथा अन्य शहरों की सड़कों पर ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते और गुलाल उड़ाते समर्थकों को देखा जा सकता है। मोदी को जीत की बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी सरकार ने खुद को देश में आदर्श साबित किया है और चुनावों में कांग्रेस द्वारा सांप्रदायिकता का जहर फैलाने की कोशिश के बावजूद राज्य की जनता ने मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। भाजपा से निलंबित राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने कहा कि जीत ने निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के नाम को मजबूती प्रदान की है। पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी ने भी खुलकर प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर मोदी का समर्थन किया। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस विषय पर कोई स्पष्ट राय व्यक्त नहीं की है। प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने साफ रुख नहीं जताते हुए केवल इतना कहा, ‘‘मोदी भाई हमेशा से भाजपा में महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसका नेता कोई युवराज होता है। हम पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं।’’
मोदी ने भी मतगणना के बीच ट्विटर पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि यह पीछे मुड़कर देखने का नहीं आगे बढने का समय है। कांग्रेस नेताओं ने गुजरात में पार्टी की हार को तो स्वीकार किया लेकिन राज्य में पार्टी के मजबूत होने का दावा किया। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत से राष्ट्रीय राजनीति में मोदी की स्वीकार्यता की गारंटी नहीं है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बार के गुजरात चुनाव साबित करते हैं कि नरेंद्र मोदी के लिए रास्ता साफ नहीं है।’’ संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने गुजरात में मिल रहे रुझानों को भाजपा शासित राज्य में कांग्रेस की बढती लोकप्रियता के तौर पर देखा। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि गुजरात में यह कांग्रेस की जीत है क्योंकि उसकी सीटों में सुधार हुआ है और भाजपा को उसने सीमित कर दिया है।
गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशूभाई पटेल ने सौराष्ट्र की विसावदर सीट पर भाजपा के कनुभाई भलाला को 42 हजार से अधिक मतों से हराया। भाजपा सरकार के पांच मंत्री चुनाव हार गये हैं। इनमें कृषि मंत्री दिलीप संघानी, स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री फकीरभाई वाघेला, वन राज्यमंत्री किरीट सिंह राणा और वाघेला से हारे भलाला हैं। भाजपा और कांग्रेस के लिए इस बार के चुनाव परिणाम 2007 के नतीजों की पुनरावृत्ति ही लगते हैं जिसमें सत्तारूढ दल को 117 और विपक्षी दल को 59 सीटें मिलीं थीं। भाजपा से बगावत करने वाले कनु कलसारिया भी चुनाव हार गये हैं। अपने सद्भावना मंच के बैनर तले किस्मत आजमाने वाले कलसारिया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड के आरोपी पूर्व मंत्री अमित शाह ने नारनपुरा सीट पर 63 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़कों पर ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते और गुलाल उड़ाते देखा जा सकता है। मोदी को जीत की बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी सरकार ने खुद को देश में आदर्श साबित किया है और चुनावों में कांग्रेस द्वारा सांप्रदायिकता का जहर फैलाने की कोशिश के बावजूद राज्य की जनता ने मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
भाजपा से निलंबित राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने कहा कि जीत ने निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के नाम को मजबूती प्रदान की है। पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी ने भी खुलकर प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर मोदी का समर्थन किया। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस विषय पर कोई स्पष्ट राय व्यक्त नहीं की है। प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने साफ रुख नहीं जताते हुए केवल इतना कहा, ‘‘मोदी भाई हमेशा से भाजपा में महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसका नेता कोई युवराज होता है। हम पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं।’’ मोदी ने भी मतगणना के बीच ट्विटर पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि यह पीछे मुड़कर देखने का नहीं आगे बढने का समय है। कांग्रेस नेताओं ने गुजरात में पार्टी की हार को तो स्वीकार किया लेकिन राज्य में पार्टी के मजबूत होने का दावा किया। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत से राष्ट्रीय राजनीति में मोदी की स्वीकार्यता की गारंटी नहीं है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:19 PM
मोदी ने केशूभाई पटेल से मिलकर लिया आशीर्वाद

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विधानसभा चुनावों में अपनी और भाजपा की जीत के बाद गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशूभाई पटेल से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद मांगा। भाजपा से अलग होकर जीपीपी का गठन करने वाले केशूभाई से मिलने मोदी सीधे उनके गांधीनगर स्थित घर पहुंचे। मोदी से मुलाकात के बाद केशूभाई ने कहा, ‘‘मोदीजी चुनाव में अपनी जीत के बाद आशीर्वाद मांगने आये थे। मैंने उन्हें जीत पर बधाई दी।’’ केशूभाई ने मोदी और भाजपा के खिलाफ अपनी पार्टी जीपीपी के बैनर तले व्यापक अभियान चलाया था और 170 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारे। हालांकि उनकी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। केशूभाई स्वयं जरूर चुनाव जीत गये हैं। मोदी ने जीत के बाद अपनी मां हीराबा से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:20 PM
मोदी के करीबी अमित शाह ने नारनपुरा सीट से चुनाव जीता

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मंत्री और सोहराबुद्दीन शेख तथा तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामलों के आरोपी अमित शाह ने कांग्रेस के निकटतम प्रत्याशी जीतू बी पटेल को 63335 मतों से हराकर नारनपुरा सीट पर जीत दर्ज की। राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री के पक्ष में 103988 जबकि पटेल के पक्ष में 40653 मत पड़े। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय शाह फिलहाल जमानत पर हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने सोहराबुददीन शेख मुठभेड़ मामले में उन्हें राहत नहीं देने की सीबीआई की याचिका खारिज कर दी। उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य में प्रवेश की अनुमति देने के बाद शाह गुजरात लौटे हैं। सीबीआई ने तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में दायर आरोप पत्र में शाह को ‘मुख्य आरोपी’ बनाया है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:20 PM
गुजरात में विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल की हार

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पुरुषोत्तम सोलंकी से 18,554 मतों के अंतर से हार गये हैं। प्रदेश में भाजपा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गोहिल को 64,426 मत मिले जबकि राज्य सरकार में मंत्री सोलंकी के खाते में 87,980 वोट आए। इस विधानसभा में परिसीमन के बाद समीकरण बदल गये। पहले इसे क्षत्रिय समुदाय का गढ माना जाता था। लेकिन परिसीमन के बाद कोली समुदाय का वोट बैंक बढने से सोलंकी को लाभ हुआ। सोलंकी 400 करोड़ रुपये से अधिक के मछली पालन घोटाले में आरोपी हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:20 PM
मोढवाडिया ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ा

अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने आज विधानसभा चुनावों में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले मोढवाडिया को भाजपा प्रत्याशी बाबू बोखारिया ने 17146 मतों से पराजित किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है।’ दोषी ने कहा कि मोढवाडिया ने भाजपा की जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:20 PM
भाजपा के बागी कलसारिया को मिली हार

अहमदाबाद। भाजपा से बगावत करके सद्भावना मंच के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले कनु कलसारिया को भावनगर जिले की गरियाधार सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने हरा दिया। भाजपा के खिलाफ अंसतोष की आवाज उठाने वाले और निरमा सीमेंट संयंत्र के खिलाफ सफल आंदोलन चलाने वाले कलसारिया ने अपने सद्भावना मंच के तहत छह उम्मीदवारों को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा किया था। बहरहाल कलसारिया को महज 10,963 वोट मिले और उन पर जीत हासिल करने वाले भाजपा उम्मीदवार केशूभाई नाकराई को 53,377 वोट मिले। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बाबूभाई 37 हजार से अधिक मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कलसारिया द्वारा खड़े किये गये अन्य सभी उम्मीदवारों को भी हार का सामना करना पड़ा है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:21 PM
भाजपा की जीत के लिए गडकरी ने गुजरातियों को धन्यवाद दिया

नई दिल्ली। गुजरात में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के शानदार जीत की ओर बढने के बीच भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज इस सफलता के लिए गुजरातियों को धन्यवाद दिया। गडकरी ने कहा, ‘‘गुजरात ने विकास की राजनीति को तवज्जो दी है और सरकार :भाजपा: ने देश में रोल मॉडल के रूप में प्रतिष्ठा हासिल की है। लोगों ने गुजरात में नरेन्द्र भाई की अगुवाई में भाजपा को राज्य के विकास के लिए चुना है।’’ गडकरी ने कांग्रेस पर सांप्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया और कहा कि सभी वर्ग के लोगों ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने चुनाव को सम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की लेकिन समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाजपा की जीत में भूमिका निभाई जिसके लिए मैं गुजरात के लोगों को धन्यवाद देता हूं।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:21 PM
गुजरात में मोदी के विकास की दृष्टि तथा औद्योगिक क्रांति की जीत: भाजपा

जालंधर। गुजरात विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की जीत को वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास की दृष्टि’ की जीत बताते हुए पार्टी की पंजाब इकाई ने कहा है कि यह जनता की दूरदर्शिता है, जिसने लगातार तीसरी बार मोदी के पक्ष में जनादेश दिया है। भाजपा के पंजाब इकाई के प्रवक्ता तथा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोरंजन कालिया की ओर से जारी यहां बयान में कहा गया है, ‘‘गुजरात की जनता ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए नरेंद्र मोदी शासन को तीसरी बार सत्ता संभालने का मौका दिया है। यह जीत विकास के क्षेत्र में ‘मोदी की दूरदृष्टि’ और ‘औद्योगिक क्रांति’ की जीत है।’’ कालिया ने कहा कि गुजरात में भाजपा की जीत विकास की जीत है और इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वहां की जनता को पार्टी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यक्रमों में पूरा भरोसा है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:21 PM
अमिताभ ने मोदी को जीत की बधाई दी

चेन्नई। बालीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी। जब संवाददाताओं ने मोदी की जीत पर प्रतिक्रिया पूछी तो अमिताभ ने कहा, ‘‘मैं उन्हें बधाई देता हूं।’’ अमिताभ 10वें चेन्नई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने यहां आए थे।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:22 PM
गोहिल और मोढवाडिया अपेक्षित परिणाम नहीं ला सके : सिब्बल

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया उम्मीद के मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं ला सके। संचार मंत्री सिब्बल ने कहा कि जो लोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ थे वे आज भी खिलाफ हैं और जो उनके साथ थे वे आज भी साथ हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया उम्मीद के मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं ला सके। इस पर निश्चित रूप से विचार किया जाएगा। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि वहां कांग्रेस की विजय हुई है क्योंकि वह राज्य में भाजपा को सीमित करने में सफल रही है। सिब्बल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कहता आ रहा हूं कि हमारे देश में मीडिया की प्रकृति ऐसी है कि एक तरह से मोदी का मीडिया पर पूरा नियंत्रण है और मीडिया का उन्हें समर्थन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक्जिट पोल के नतीजे और चुनाव पूर्व अनुमान ने उन्हें इस चुनाव में स्वाभाविक लाभ पहुंचाया।’’ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी से तुलना करते हुए कहा कि मोदी जहां एक राज्य तक सिमटे हैं वहीं राहुल का पूरे देश में प्रभाव है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:22 PM
केशूभाई पटेल ने भाजपा उम्मीदवार को हराया

अहमदाबाद। भाजपा से अलग होकर गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाने वाले केशूभाई पटेल ने विसावदर सीट से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री कनुभाई भलाला को 40 हजार से अधिक मतों से हरा दिया। केशूभाई को 85,967 वोट मिले वहीं भाजपा उम्मीदवार भलाला के खाते में 43,781 वोट आये। कांग्रेस ने 84 वर्षीय केशूभाई के सामने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। जीपीपी ने 170 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा किया था लेकिन उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:22 PM
पटनायक, करूणा और जया ने चुनाव नतीजों पर दी बधाई

भुवनेश्वर। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाजपा और कांग्रेस को क्रमश: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयी रहने पर बधाई दी है । पटनायक ने बिना किसी नेता का नाम लिये कहा, ‘‘जैसा आप जानते हैं कि चुनाव लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । जीतने वालों को मैं बधाई देता हूं ।’’ उधर चेन्नई से मिली खबर के अनुसार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने गुजरात में तीसरी बार लगातार जीत हासिल करने पर वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन पर ‘‘हार्दिक बधाई ’’ दी । मोदी के जयललिता के साथ अच्छे संबंध हैं । अपै्रल 2011 में जब अन्नाद्रमुक तमिलनाडु में सत्ता में आयी थी तब मोदी जया के शपथग्रहण समारोह में गये थे । पिछले साल मोदी के सद्भावना मिशन में शामिल होने के लिये जया ने भी अपनी पार्टी के दो सांसद भेजे थे । जयललिता के प्रतिद्वन्द्वी द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने हालांकि कहा, ‘‘दोनों राज्यों के परिणाम दर्शाते हैं कि कांग्रेस का प्रभाव बढ रहा है और भाजपा कमजोर हो रही है।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:23 PM
अन्ना से पूछेगी ‘आप’, कहां चूक हो गई

इंदौर। आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे द्वारा ‘सत्ता का लालची’ बताये जाने पर नवगठित राजनीतिक दल ने आज कहा कि उसके पास वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता से मिलकर यह पूछने का विकल्प खुला है कि उससे कहां चूक हो गयी। केजरीवाल को लेकर अन्ना के बहुचर्चित बयान के बारे में पूछे जाने पर ‘आप’ के प्रवक्ता संजय सिंह ने इंंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘हमारे पास अन्ना से बातचीत का विकल्प हमेशा खुला है। हम उन्हें अपनी हर योजना की जानकारी भी देते हैं। हम उनसे मिलकर पूछेंगे कि हमसे कहां चूक हो गयी।’ सिंह ने ‘आप’ को लेकर अन्ना के बदले रुख पर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में बड़े जन आंदोलनों की अगुवाई करने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने पिछले दिनों इस नवगठित सियासी दल को लेकर ‘अलग...अलग बयान’ दिये हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:23 PM
साहित्य अकादेमी की समिति ने केंद्र से मलयालम को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की सिफारिश की

तिरुवनंतपुरम। साहित्य अकादमी की एक समिति ने केंद्र से मलयालम भाषा को शास्त्रीय दर्जा देने की सिफारिश की है, जिससे काफी लंबे अरसे से की जा रही केरल की मांग को समर्थन मिला है। केरल के सांस्कृतिक विभाग के सूत्रों ने बताया कि अकादमी की ओर से गठित एक विशेषज्ञ समिति ने राज्य की उन दलीलों को मंजूर कर लिया है कि मलयालम उन सभी मानदंडों पर खरी उतरती है, जिनके आधार पर भारतीय भाषाओं को शास्त्रीय दर्जा दिया जाता है। अकादमी ने लगभग एक साल पहले केरल की उन दलीलों को खारिज कर दिया था कि तीन करोड़ से अधिक मल्याली लोगों की ओर से बोली जाने वाली इस भाषा को शास्त्रीय श्रेणी में रखा जाए। दक्षिण भारत की अन्य भाषाओं को पहले ही यह दर्जा मिला हुआ है। इस फैसले के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन हुए और ओमन चांडी के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ने मल्यालम को यह दर्जा दिलाने के लिए सक्रिय पहल की। चर्चित लेखक अकबर कक्कातिल ने कहा कि अकादमी के फैसले का मतलब है कि मल्यालम शास्त्रीय दर्जा पाने के करीब है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:23 PM
संसदीय प्रणाली दबाव में, फैसले तेजी से करने के लिए सुधार की जरूरत : चिदंबरम

नई दिल्ली। लोकसभा में आरक्षण विधेयक पर सांसदों के व्यवहार से चिंतित वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने राजकाज और संसदीय प्रणाली में सुधार पर जोर दिया ताकि देशहित के निर्णय शीघ्रता से लिए जा सकें। उन्होंने आज यहां करुणाकरन फाउंडेशन की ओर ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार -2012’ ग्रहण करने के बाद कहा, ‘हमें देश की राजकाज प्रणाली में सुधार करना चाहिए। हमें संसदीय प्रणाली के अंतर्गत सुधार करना बहुत जरूरी है। संसदीय प्रणाली बहुत दबाव दबाव में है।’ उन्होंने कहा ‘‘मुझे लगता है कि भारत के सामने सबसे बड़ा संकट है संसदीय लोकतंत्र प्रणाली के अंतर पैदा चुनौतियां। मुझे लगता है कि हमें मिलकर काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संसद की खींच-तान, टाल-मटोल , लेन-देन और में शासन प्रभावित न हो।’ चिदंबरम की टिप्पणी उस वक्त आई है जबकि एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के सदस्य ने लोकसभा में मंत्री वी नारायणसामी से सरकारी कर्मचारियों की प्रोन्नति में आरक्षण से जुड़े विधेयक की प्रति छीन ली और एक अन्य सदस्य ने उसे फाड़ दिया। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने जब उस विधेयक की प्रति को बचाने की कोशिश की तो वहां सदस्यों में हाथा-पाई की स्थिति पैदा हो गई। संसद में आएदिन हंगामा मानो सामान्य बात हो गयी हैै। चिदंबरम ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को तेजी से फैसले करने चाहिए और देश निर्माण की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा ‘‘चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर जरूरी है कि हम चुनौतियों का सामना करें, फैसले करें और देश निर्माण का जिम्मा संभालें।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:24 PM
दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड को लेकर गांव के लोग शर्मिन्दा, कड़ी सजा देने की मांग

औरंगाबाद (बिहार)। दिल्ली में 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र के लाहनकरमा गांव के युवक अक्षय ठाकुर का आरोपियों में नाम आने के बाद स्थानीय विधायक सहित गांव के लोग शर्मसार हैं और दोषी साबित होने पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। बहरहाल, दिल्ली पुलिस की टीम झारखंड के पलामू जिले से सटे और जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित लाहनकरमा गांव में आरोपी ठाकुर के पिता सरयू सिंह और उसके भाई अभय सिंह सहित अन्य लोगों से पूछताछ और अन्य जानकारियां लेने के बाद आज दिल्ली के लिए रवाना हो गयी। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रणव कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम रवाना हो गयी। कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है। पुलिस टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है, जिससे आरोपी ठाकुर को गिरफ्तार करने में सहायता मिलेगी। लाहनकरमा गांव कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र और रामनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता है। जदयू नेता और स्थानीय विधायक ललन राम ने सामूहिक बलात्कार का घटना अत्यंत शर्मनाक है। औरंगाबाद का नाम इसमें आना खेदजनक है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि इस शर्मनाक घटना में ठाकुर का दोष साबित होता है तो उसे कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए।’’ लाहनकरमा गांव में आरोपी के घर में सन्नाटा छाया हुआ है। सरयू सिंह एक मामूली किसान हैं और उनके तीन पुत्र हैं। अक्षय बस कंडक्टर के रूप में दिल्ली में काम करता था। दिल्ली पुलिस ने कल टंडवा थाना परिसर में पूछताछ की थी। परिवार के सदस्य इस संबंध में कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। रामनगर पंचायत के तहत लाहनकरमा गांव आता है, जहां के मुखिया राजेंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘इस प्रकार की घटना में मेरा कोई सगा भी होता तो उसे कडी से कडी सजा देने की मांग करता। क्षेत्र का नाम आने पर हम लोग काफी शर्मिंदा हैं। वास्तव में अक्षय ने ऐसा किया है तो उसे कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए।’’ ग्राम पंचायत के सरपंच अरविंद पासवान कहते हैं कि वह घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद वह बिल्कुल स्तब्ध रह गये। पासवान ने कहा, ‘‘अक्षय के पिता एक शरीफ इंसान हैं। अक्षय बाहर जाकर गलत संगत में पड़कर बिगड़ गया होगा। इस निंदनीय घटना में यदि उसका दोष साबित होता है तो उसे कडी से कडी सजा मिलनी चाहिए।’’ हालांकि, स्थानीय पुलिस ने बताया कि दिल्ली से आयी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी है, लेकिन आरोपी के बारे में उसे काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिससे ठाकुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिलेगी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:24 PM
पाक गृह मंत्री की भारत यात्रा के दौरान उठा था सरबजीत का मुद्दा

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि पाकिस्तान के गृह मंत्री की हालिया भारत यात्रा के दौरान सरबजीत सिंह की रिहाई का मुद्दा उठाया गया था। विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने कंवरदीप सिंह के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सरकार से कई अवसरों पर अनुरोध किया गया है कि वह पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत सिंह के मामले में सहानुभूति एवं मानवीय दृष्टिकोण से विचार करे। अहमद ने कहा कि भारत ने यह मामला सचिव स्तरीय और मंत्री स्तरीय बातचीत में उठाया है। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर 2012 को पाकिस्तानी गृह मंत्री के समक्ष भी यह मुद्दा उठाया गया था। सरबजीत 30 अगस्त 1990 से पाकिस्तान की जेल में बंद है। लाहौर की एक अदालत ने 1991 में सिंह को मौत की सजा सुनायी थी। पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय ने इस सजा को बहाल रखा था। अहमद ने मोहन सिंह, टीएम सेल्वागणपति और माया सिंह के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि हाल में चीन ऐसे नए इलेक्ट्रोनिक पासपोर्ट जारी कर रहा था जिन पर चीन के मानचित्र के वाटरमार्क लगे हुए थे। उन मानचित्र में अरूणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि चीन स्थित भारतीय दूतावास और प्रधान वाणिज्य दूतावास ने ऐसे पासपोटो’ पर लगे वीजा मुहर पर भारत के मानचित्र की गोलाकार मुहर लगाना शुरू किया है जिसमें देश की बाहरी सीमाओं को सही ढंग से दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर भारत के अभिन्न व अखंड हिस्से हंैं। इस तथ्य के बारे में चीनी पक्ष को कई मौकों पर सूचित किया गया है। इनमें सर्वोच्च स्तर भी शामिल है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:24 PM
हिमाचल में कांग्रेस ने हासिल किया बहुमत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सत्तारूढ भाजपा से सत्ता छीन ली और अब तक घोषित 64 परिणामों में से पार्टी ने 36 सीटों के साथ सामान्य बहुमत हासिल कर लिया। राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा की सीटों के लिये हो रही मतगणना में अब तक घोषित 64 परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने सामान्य बहुमत के लिए जरूरी 35 सीट से एक सीट अधिक जीत ली है। भाजपा ने 24 सीटें जीती है और दो पर आगे चल रही है। अन्य के खाते में चार सीटे गई हैं और वे दो पर आगे चल रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 35 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण सीट पर जीत दर्ज की। वीरभद्र ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के ईश्वर रोहल को 20 हजार मतों से पराजित किया। सिंह कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के सशक्त दावेदार माने जाते हैं और अभी वह लोकसभा के सदस्य भी हैं। सिंह ने कहा कि हाईकमान ने उन्हें पार्टी को प्रदेश में सत्ता में वापसी का दायित्व सौंपा था और इसके लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला करेंगी। वहीं, हमीरपुर सीट पर मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल ने जीत दर्ज की। धमूल ने कांग्रेस के नरिन्दर ठाकुर को 9500 मतों से पराजित किया। धूमल ने प्रदेश में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी अब इस बात की समीक्षा करेगी कि कांटे के इस मुकाबले में क्या गलती हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह पता लगायेंगे कि हम कहां पीछे रहे।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:24 PM
कर्नाटक शैली की जानीमानी गायिका नित्यश्री के पति ने आत्महत्या की

चेन्नई। कर्नाटक शैली की जानीमानी गायिका नित्यश्री के पति महादेवन ने कथित तौर पर आज चेन्नई के अडयार नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय महादेवन ने कोट्टूरपुरम पुल से नदी में छलांग लगा दी और उनका शव मिल गया है। पुलिस उनके इस कदम के कारणों का पता लगा रही है। गौरतलब है कि नित्यश्री शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में काफी चर्चित हैं और वह दिवंगत डी के पट्टामल की पोती हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:25 PM
गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी

नई दिल्ली। संसद ने आज ‘आतंकवादी कृत्यों’ की परिभाषा का विस्तार करके इसमें देश की आर्थिक सुरक्षा के लिए खतरनाक अपराधों को शामिल करने के प्रावधान वाले एक विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। विधेयक के प्रावधानों के दुरूपयोग की आशंका जताते हुए वाम, जदयू, राजद और लोजपा ने वाकआउट किया। राज्यसभा में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विधेयक पर लाये गये माकपा के पी राजीव के संशोधन को सदन ने 28 के मुकाबले 79 मतो से नकार दिया। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। इससे पहले विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने कई सदस्यों की इस आशंका को बिल्कुल गलत करार दिया कि इसके प्रावधान एक समुदाय विशेष के लोगों को ध्यान में रखकर बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि यह कानून किसी एक समुदाय या समाज के किसी खास वर्ग के लिए नहीं बनाया गया है। सिंह ने कहा कि पूरा सदन इस बात से सहमत है कि आतंकवाद से देश की रक्षा के लिए प्रभावी कानून होने चाहिए। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए मौजूदा विधेयक तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि समय के बदलने के साथ साथ आतंकवाद का स्वरूप भी बदल रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी अब बंदूक और हथियारों के साथ..साथ नकली मुद्रा के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे अपराधों को आतंकी कृत्यों की श्रेणी में रखने के लिए विधेयक में प्रावधान किया गया है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:25 PM
सपा सांसद ने जताया खेद : मीरा कुमार ने असभ्य व्यवहार के प्रति दी चेतावनी

नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक को कल लोकसभा में केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी द्वारा पेश किए जाने के दौरान उनके हाथ से विधेयक की प्रति छीनने वाले समाजवादी पार्टी के सदस्य यशवीर सिंह ने इस घटना पर खेद जताया है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही सदस्यों को सूचित किया कि लोकतंत्र की नींव को हिला देने वाली इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सपा सदस्य ने अपना खेद प्रकट किया है। उन्होंने सिंह को यह कहकर छोड़ दिया कि भविष्य में सदस्यों को ‘उचित और अनुशासित तरीके’ से मुद्दों को उठाना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे इस घटना से गहरी पीड़ा हुई है। माननीय सदस्य ने आज सुबह अपना खेद जताया है। अब आगे से, मैं चाहूंगी कि माननीय सदस्य सभी मुद्दों पर उचित और अनुशासित तरीके से सदन में चर्चा करें।’ मीरा कुमार ने कहा कि अप्रिय घटना के चलते कल सदन को अचानक स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा, इसने लोकतंत्र की नींव को हिला दिया। मुद्दों पर सदन में बहस होनी चाहिए। यशवीर सिंह ने कल विधेयक को पेश किए जाने के दौरान नारायणसामी से इसकी प्रति छीन ली थी। इस घटना से सदन में अफरा तफरी मच गयी और सदन के बाहर कांग्रेस तथा संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया। सपा सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति जनजातियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण का विरोध कर रही है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:25 PM
उत्तर प्रदेश से भाजपा के सभी सांसद पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ-मेनका

नई दिल्ली। भाजपा सांसद मेनका गांधी ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी रिपीट सभी सांसद पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के भाजपा के सभी सांसद सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचति जाति जनजाति के लिए आरक्षण की व्यवस्था किए जाने के सख्त खिलाफ हैं।’’ मेनका ने कहा कि उत्तर प्रदेश के भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य योगी आदित्यनाथ इस विषय पर अपने विचार पहले ही स्पष्ट रूप से रख चुके हैं। उन्होंने कहा, वास्तविकता यह है कि उत्तर प्रदेश से पार्टी का कोई सांसद पदोन्नति में आरक्षण नहीं चाहता है। महिलाओं के विरूद्ध बढते अपराध की निन्दा करते हुए मेनका ने बलात्कारियों को सजा ए मौत दिये जाने की मांग की। गुजरात विधानसभा चुनावों में तीसरी बार पार्टी को विजय दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी करेगी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:26 PM
तीन वर्षों में तैयार होगा भारतीय आपरेटिंग सिस्टम : सारस्वत

हैदराबाद। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख वी के सारस्वत ने मजबूत साइबर सुरक्षा प्रणाली की जरुरत पर बल देते हुए आज कहा कि डीआरडीओ अन्य प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर देश का अपना आपरेटिंग सिस्टम (ओएस) विकसित कर रहा है जिसके अगले तीन वर्षों में तैयार हो जाने की उम्मीद है। रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार सारस्वत ने कहा, ‘साइबर सुरक्षा के प्रमुख तत्वों में अपना आॅपरेटिंग सिस्टम होना शामिल है क्योंकि वर्तमान समय में हम ऐसे आॅपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर हैं जो आयातित हैं। ऐसे आपरेटिंग सिस्टम में विंडोज, लिनुक्स पर आधारित सिस्टम शामिल हैं, जिनमें खतरनाक ‘वार्म्स’ एवं अन्य चीजों के होने की आशंका होती है। इसलिए यह आवश्यक है कि हमारे पास अपना आपरेटिंग सिस्टम हो।’ उन्होंने यहां नेविगेशन एवं संचार पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘एनएवीसीओएम...2012’ के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हमने एक प्रमुख कार्यक्रम पहले ही शुरू कर दिया है और इसे शुरू हुए डेढ वर्ष बीत चुके हैं। यह (भारतीय आॅपरेटिंग सिस्टम) एक प्रमुख प्रयास है जिसमें बड़ी संख्या में साफ्टवेयर इंजीनियरों का मिलकर कार्य करना आवश्यक है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय आॅपरेटिंग सिस्टम तैयार करने के लिए पूरे देश में डेढ सौ इंजीनियर कार्यरत हैं तथा इसे तैयार करने में कम से कम तीन और वर्ष का समय लगेगा।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:27 PM
ठाणे पुलिस प्रमुख ने महिलाओं से मिर्च का पाउडर रखने के लिए कहा

ठाणे। महिलाओं के खिलाफ बढते अपराधों के बीच ठाणे के पुलिस आयुक्त के पी रघुवंशी ने महिलाओं से आत्मरक्षा के लिए अपने साथ मिर्च का पाउडर रखने के लिए कहा है। पुलिस प्रमुख ने कल डोम्बीवली के स्थानीय कालेजों की छात्राओं को संंबोधित करते हुए कहा, ‘‘महिलाओं को अपने साथ मिर्च का पाउडर का पैकेट रखना चाहिए और असामाजिक तत्वों द्वारा हमले की सूरत में इसका उपयोग करना चाहिए।’’ रघुवंशी ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जबकि शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं के लिए अब कुछ करने का समय है। महिलाओं को आत्मरक्षा सीखनी चाहिए और अगर कोई जानने वाला या अज्ञात दुर्व्यवहार करते हुए दिखता है तो उन्हें इस बारे में बड़ों को बताना चाहिए।’’ रघुवंशी ने कहा कि किसी तरह का अपराध होने पर महिलाओं को शर्माना नहीं चाहिए। डोम्बीवली में सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम कसने के लिए तैनात किया गया है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:27 PM
राहुल गांधी ने गोवा में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ चर्चा की

पणजी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज गोवा में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। गोवा में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद राहुल पहली बार राज्य के दौरे पर आये हैं। राहुल आज सुबह यहां पहुंचे और गोवा प्रदेश युवा कांग्रेस समिति प्रमुख प्रतिमा कुटिन्हो की अगुआई में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने कोर्टालिम जंक्शन पर उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल इंटरनेशनल सेंटर गोवा (आईसीजे) गए, जहां उन्होंने ग्राम पंचायतों, प्रखंड, जिला एवं राज्य समिति स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पार्टी के विधायकों और चुनाव में हारने वाले पार्टी के उम्मीदवारों के साथ भी बैठक की। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जगमीत सिंह बरार, सचिव पी सुधाकर रेड्डी, विपक्ष के नेता प्रतापसिंह राणे और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भी मौजूद थे। प्रतिमा ने कहा कि राहुल के साथ कसीनो के संचालन, खनन उद्योग में बंदी और पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि खनन क्षेत्र के कुछ प्रतिनिधि यह चाहते हैं कि वह इस मुद्दे में हस्तक्षेप कर इसे सुलझाएं। इसके बाद राहुल ने एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित किया।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:27 PM
बंदूक लहराकर खबरों में आये कांग्रेस सांसद की विधानसभा चुनाव में जीत

अहमदाबाद। गुजरात में कुछ दिन पहले ही एक टोल बूथ पर बंदूक लहराकर विवाद में घिरे कांग्रेस सांसद विट्ठल रादडिया ने धोराजी सीट से 2916 मतों के अंतर से विधानसभा चुनाव जीत लिया है। उन्होंने भाजपा के हरिलाल पटेल को हराया। कुछ दिन पहले विट्ठल रादडिया तब खबरों में आये थे जब उन्होंने अपनी कार रोके जाने पर एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल बूथ के कर्मचारियों को कथित तौर पर बंदूक दिखाई थी। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे और उन पर बाद में मामला भी दर्ज किया गया था। सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रभावशाली कांग्रेस नेता माने जाने वाले विट्ठल ने हाल ही में राजकोट में एक बड़ी किसान रैली आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई थी जहां से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में चुनाव प्रचार की शुरूआत की थी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:27 PM
कापड़वंज सीट से जीते वाघेला

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने आज खेड़ा जिले की कापड़वंज सीट पर भाजपा के कनुभाई दाभी को 6,597 मतों से हराया। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालने वाले वाघेला को 88,641 मत मिले वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी दाभी को 82,044 वोट मिले। वाघेला ने अपनी जीत की घोषणा के बाद कहा कि अपनी जीत पर उन्हें खुशी है लेकिन पार्टी को प्रदेश में मिली हार का दुख है। एक समय भाजपा में रह चुके गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें राज्य की जनता का जनादेश स्वीकार है। उन्होंने कहा, ‘हम कड़ी मेहनत करेंगे और लोगों को विश्वास दिलाने का प्रयास करेंगे कि कांग्रेस ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।’ वाघेला के बेटे महेंद्रसिंह भी साबरकांठा की बायद सीट पर जीत चुके हैं। कांग्रेस के टिकट पर खड़े महेंद्र ने भाजपा के प्रत्याशी को पराजित किया।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:28 PM
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की अंतिम दलीय स्थिति

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सभी परिणाम घोषित होने के बाद अंतिम दलीय स्थिति इस प्रकार है:
कुल सीट 68 घोषित परिणाम 68 भाजपा 26 कांग्रेस 36 एचएलपी 01 निर्दलीय 05

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:28 PM
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में घोषित परिणामों की सूची

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में विजयी उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है:
(सीट विजयी पार्टी जीत अंतर) 1. चूड़ा हंसराज भाजपा 2211 2. भारमौर ठाकुर सिंह भारमौरी कांग्रेस 3467 3. चंबा बी के चौहान भाजपा 1934 4. डलहौजी आशा कुमारी कांग्रेस 7365 5. नूरपुर अजय महाजन निर्दलीय 3367 6. इंदोरा मनोहर धीमान निर्दलीय 7369 7. फतेहपुर सुजान सिंह पठानिया कांग्रेस 7217 8. जावली नीरज भारती कांग्रेस 4434 9.. देहरा रविन्दर सिंह भाजपा 15293 10. जसवान प्रागपुर विक्रम सिंह भाजपा 6093 11. ज्वालामुखी संजय रत्न कांग्रेस 4025 12. जयसिंगपुर यदविंदर गोमा कांग्रेस 9735 13. सुल्ला जगजीवन पॉल कांग्रेस 4428 14. नागरोता जी एस बाली कांग्रेस 2743 15. कांगड़ा पंकज काजल निर्दलीय 563 16. शाहपुर सरवीन भाजपा 3123 17. धर्मशाला सुधीर शर्मा कांग्रेस 5000 18. पालमपुर ब्रिज बिहारी बुटैल कांग्रेस 9029 19. बैजनाथ किशोरी लाल कांग्रेस 6652 20. लाहौल स्पीति रवि ठाकुर कांग्रेस 3696 21. मनाली गोविंद सिंह ठाकुर भाजपा 3198 22. कुल्लू महेश्वर सिंह हिलोपा 2985 23. बंजार करण सिंह कांग्रेस 9292 24. अन्नी खूब राम कांग्रेस 1662 25. कारसोग मंसा राम कांग्रेस 4332 26. सुंदरनगर सोहन लाल कांग्रेस 8890 27. नाचन विनोद कुमार भाजपा 3031 28. सेराज जयराम ठाकुर भाजपा 5752 29. दरांग कौल सिंह कांग्रेस 2232 30. जोगिन्दरनगर गुलाब सिंह ठाकुर भाजपा 5916 31. धरमपुर महेन्द्र सिंह भाजपा 1041 32. मंडी अनिल कुमार कांग्रेस 3930 33. बाल्ह प्रकाश चौधरी कांग्रेस 3116 34. सरकाघाट इंदर सिंह भाजपा 2204 35. भोरांज ईश्वर दास धीमान भाजपा 10415 36. सुजानपुर राजिन्दर सिंह निर्दलीय 14166 37. हमिरपुर प्रेम कुमार धूमल भाजपा 9302 38. बरसार इंदर दत्त लखनपाल कांग्रेस 3467 39. नादौन विजय अग्निहोत्री भाजपा 6750 40. चिंतपूर्णी कुलदीप कुमार कांग्रेस 438 41. गाग्रेत राकेश कालिया कांग्रेस 4897 42. हारोली मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस 5172 43. उना सतपाल सिंह सत्ती भाजपा 4746 44. कुटलेहर विरेन्द्र कंवर भाजपा 1692 45. झानदुता रिखीराम कोंडल भाजपा 1199 46. घुमराविन राकेश धरमानी कांग्रेस 3208 47. बिलासपुर भुमबेर ठाकुर कांग्रेस 5141 48. श्रीनैनादेवीजी रणधीर शर्मा भाजपा 1385 49. अरकी गोविंद राम शर्मा भाजपा 2075 50. नालागढ कृृष्ण लाल ठाकुर भाजपा 9308 51. दून राम कुमार कांग्रेस 3830 52. सोलन धनीराम शंडिल कांग्रेस 4472 53. कसौली राजीव सैजल भाजपा 24 54. पचाड सुरेश कुमार भाजपा 2625 55. नाहन राजीव बिंदल भाजपा 12824 56. श्रीरेणुकाजी विनय कुमार कांग्रेस 655 57. पोंटा साहिब कृनेश जंग निर्दलीय 790 58. शिल्लई बलदेव सिंह तोमर भाजपा 1918 59. चोपाल बलवीर सिंह वर्मा निर्दलीय 647 60. थेयोग विद्या कांग्रेस 4276 61. कुसुमपट्टी अनिरूद्ध सिंह कांग्रेस 9886 62. शिमला सुरेश भारद्वाज भाजपा 628 63. शिमला ग्रामीण वीरभद्र सिंह कांग्रेस 20,000 64. जुब्बल कोटखई रोहित ठाकुर कांग्रेस 9095 65. रामपुर नंद लाल कांग्रेस 9471 66. रोहरू मोहल लाल बराक्टा कांग्रेस 28415 67. किन्नौर जगत सिंह नेगी कांग्रेस 6288 68. भतियात विक्रम सिंह जयराल भाजपा 111

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:28 PM
आइवा श्रृंखला के गहनों को पेश किया तनिष्क ने

नई दिल्ली। देश की प्रमुख आभूषण निर्माता कंपनी तनिष्क ने आधुनिक भारतीय नारी और उसकी जरूरत को केंद्र में रखकर 18 कैरेट सोने में अपनी नई फैशन जूलरी श्रृंखला आइवा आज पेश की। तनिष्क ने जनवरी के अंत में प्रदर्शित होने वाली फिल्म रेस-2 की निर्माता कंपनी टीप्स इंडस्ट्रीज लि. के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म की अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस और अमीषा पटेल आइवा जूलरी पहनी नजर आएंगी। आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आइवा श्रृंखला पेश करते हुए तनिष्क के एसोसिएट उपाध्यक्ष सोमेन भौमिक ने कहा, ‘‘हमने फैशन की चाहत रखने और अपने मन-मुताबिक जीवन व्यतीत करने वाली भारतीय नारी को केंद्र में रखकर आइवा श्रृंखला के गहनों को पेश किया है। इस रेंज के गहनों की कीमत 20,000 रुपये से शुरू होती है और इसमें झुमका, अगुंठी जैसे आभूषण शामिल हैं। दुकानों में यह 25 दिसंबर 2012 से उपलब्ध होगा। इस मौके पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने कहा, ‘‘आइवा आज के जमाने की बेहद आकर्षक और समकलीन फैशन के अनुरूप है...।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:29 PM
राज्यसभा में भाजपा ने उठाया सिलीगुडी बलात्कार मामला

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज भाजपा ने सिलीगुड़ी में एक युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मामला उठाते हुए देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के न रूकने पर चिंता जतायी। प्रश्नकाल के बाद भाजपा की माया सिंह ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सिलीगुडी में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना फिर सामने आयी है। उन्होंने कहा कि मामले में पीड़िता के घर को भी आग लगा दी गयी। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए समुचित उपाय करने चाहिए क्योंकि पूरी संसद ने इस मामले पर हाल में बेहद चिंता जतायी थी। नजमा हेपतुल्ला सहित विभिन्न महिला सदस्यों ने उनकी इस मांग का समर्थन किया। माकपा के एन बालगोपाल ने केरल सहित कुछ राज्यों में कोयला ब्लाक आवंटन रद्द किये जाने का मुद्दा उठाने का प्रयास किया। लेकिन उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि आज सदन में शून्यकाल नहीं होने के कारण इसकी अनुमति नहीं दी जायेगी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:29 PM
विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो गिरफ्तार

नवादा। बिहार के नवादा जिले में नगर थाना अंतर्गत पारनवादा इलाके की एक महिला को सदभावना चौक से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य फरार हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवादा नगर क्षेत्र में शहर के सदभावना चौक पर कल देर शाम गया जाने के लिए बस का इंतजार कर रही पार नवादा इलाके की एक विवाहिता को अगवा कर पांच लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर एक घर में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। महिला भी लापता है। उन्होंने बताया कि दीपू कुमार, विनोद पांडेय, संतोष कुमार, श्रवण और समरेश के खिलाफ पीड़ित के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दीपू और विनोद को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है जबकि विवाहिता की बरामदगी और तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:29 PM
दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर जम्मू-पठानकोट राजमार्ग बाधित

जम्मू। दिल्ली में एक युवा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आज मामले के आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया। प्रदर्शकारियों में ज्यादातर छात्र थे। पुलिस ने बताया कि कई स्कूल और कॉलेजों के 1,000 से ज्यादा छात्रों ने राजमार्ग को तीन घंटे से ज्यादा समय तक बाधित किया जिससे कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 1ए) पर यातायात बंद रहा। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल में जिंदगी के लिए जूझ रही 23 वर्षीय पीड़िता के स्वस्थ होने की प्रार्थना की और इस अपराध में शामिल दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:30 PM
साइना विवाद के बाद कड़ी नीति बना सकता है बाई

लखनऊ। सैयद मोदी इंडियन ग्रां प्री से साइना नेहवाल के विवादास्पद तरीके से हटने के बाद भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कड़ी नीति बनाने की संभावना है। लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना ने कल विवाद को जन्म दे दिया था जब वह घुटने की चोट के कारण पहले दौर के मैच से उस समय हट गई जब वह जीत से सिर्फ एक अंक दूर थी। बाई के अधिकारी इससे नाराज हैं और निकट भविष्य में कड़े नियम बनाने की योजना बना रहे हैं। इस पूरे मुद्दे पर चर्चा के लिए 23 दिसंबर को बैठक किए जाने की भी योजना है। बाई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें कोई प्रणाली लागू करनी होगी जिससे कि भविष्य में ऐसा नहीं हो। हमें बाई और खिलाड़ी दोनों के हितों की रक्षा करनी होगी। अध्यक्ष 22 दिसंबर को यहां आएंगे और हम इस पूरे मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेंगे। आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद हम नीति लाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाद हमने खिलाड़ियों को सूची दी थी कि क्या करना है और क्या नहीं लेकिन हमें इसे और कड़ा बनाना होगा जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसी प्रणाली जरूरी है जिससे कि टूर्नामेंट में खिलाड़ी के नाम पर विचार करने से पहले उसकी फिटनेस सुनिश्चित हो और चोट से उबरने के बाद भी उनके लिए मैच फिटनेस साबित करना जरूरी हो।’’ बाई के उपाध्यक्ष टीपीएस पुरी ने कहा, ‘‘यह तथ्य है कि साइना को चोट लगी हुई थी और वह इसके कारण सुपर सीरीज फाइनल्स में खेलने से भी हिचक रही थी लेकिन बीडल्यूएफ नियमों के कारण उसे खेलना चाहिए। इसलिए यह असल मामला था।’’ बाइस वर्षीय साइना रूस की सेनिया पोलिकारपोवा के खिलाफ कल अपने पहले मुकाबले में मैच प्वाइंट :21 . 17, 20 . 18: तक पहुंची लेकिन उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया। पुरी ने कहा, ‘‘साइना को अक्तूबर में डेनमार्क ओपन के दौरान चोट लगी थी और वह फ्रेंच ओपन के फाइनल के दौरान भी परेशान थी। वह लंबे समय से जूझ रही थी और कोई खिलाड़ी अपनी चोट को नहीं बढाना चाहता।’’ इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साइना ने आज की अपनी टिकट पहले ही बुक करा ली थी क्योंकि वह पहले दौर से आगे नहीं खेलना चाहती थी। पुरी ने हालांकि इस तरह के आरोपों से इनकार करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस तरह का पूर्वानुमान लगाना सही होगा। वह सीधे चीन से यहां आई थी। उसने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और कोर्ट पर उतरने का फैसला किया लेकिन खेलते हुए उसने संभवत: महसूस किया कि इससे उसकी चोट बढ सकती है।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:30 PM
हिमाचल में फिर दोहराया गया इतिहास, कांग्रेस ने बेदखल किया भाजपा को

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 1977 के बाद से अब तक किसी भी पार्टी के लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पाने का रिकार्ड इस बार भी नहीं टूटा और कांग्रेस ने 36 सीटें जीतकर भाजपा से सत्ता छीन ली। कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 68 सीटों में से 36 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य की सत्ता से भाजपा को बेदखल कर दिया। सत्तारूढ भाजपा को इस बार 26 सीटें मिली हैं जबकि हिमाचल लोकहित पार्टी ने एक तथा निर्दलीय के खाते में पांच सीटे गई हैं। वैसे कांग्रेस पिछले चुनावों में उसे बेदखल करने वाली भाजपा के उन चुनावों के रिकार्ड की बराबरी नहीं कर पायी। वर्ष 2007 में हुए चुनावों में भाजपा को 41 तथा कांग्रेस को 23 सीटें मिली थीं। गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 35 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण सीट पर जीत दर्ज की। वीरभद्र ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के ईश्वर रोहल को 20 हजार मतों से पराजित किया। हमीरपुर सीट पर मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल ने जीत दर्ज की । धमूल ने कांग्रेस के नरिन्दर ठाकुर को 9500 मतों से पराजित किया। वीरभद्र सिंह कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के सशक्त दावेदार माने जाते हैं और अभी वह लोकसभा के सदस्य भी हैं। सिंह ने कहा कि हाईकमान ने उन्हें पार्टी को प्रदेश में सत्ता में वापसी का दायित्व सौंपा था और इसके लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला करेंगी। धूमल ने प्रदेश में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी अब इस बात की समीक्षा करेगी कि कांटे के इस मुकाबले में क्या गलती हुई। धूमल ने कहा, ‘‘हम यह पता लगायेंगे कि हम कहां पीछे रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस बात का पता लगाना होगा कि हमसे कहां चूक हुई। हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा था क्योंकि पिछले पांच वर्षो के दौरान विकास हुआ था। राज्य में प्रत्येक परिवार को योजनाओं का लाभ मिला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे कई उम्मीदवार नहीं जीत सके तो हम इसकी समीक्षा करेंगे और कारणों का पता लगायेंगे।’’ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। भाजपा में सभी लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ा। लेकिन लोगों ने हमारे पक्ष में मत नहीं दिया। हम इसे स्वीकार करते हैं।’’ अधिकतर एक्जिट पोल में भी कांग्रेस के ही सत्ता में आने की संभावना व्यक्त की गयी थी। हिमाचल प्रदेश का 1977 के बाद अब तक का रिकार्ड रहा है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनाती। इस बार भी यह क्रम नहीं टूटा। राज्य में इस बार रिकार्ड 74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। बहुजन समाज पार्टी 66 सीटों पर, हिमाचल लोकहित पार्टी ने 36 सीटों पर, तृणमूल कांग्रेस 25 सीटों पर, समाजवादी पार्टी 16 सीटों पर, माकपा 15 सीटों पर, राकांपा और स्वभिमान पार्टी 12-12 सीटों पर, भाकपा सात सीटों पर और शिवसेना चार सीटों पर उम्मीदवार खडे किये थे। 105 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:31 PM
धूमल ने हार स्वीकार की

शिमला/नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के संकेत के बीच भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आज हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी इस बात की समीक्षा करेगी कि कांटे के इस मुकाबले में कहां गलती हुई। धूमल ने कहा, ‘‘हमें इस बात का पता लगाना होगा कि हमसे कहां चूक हुई। हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा था क्योंकि पिछले पांच वर्षो के दौरान विकास हुआ था। राज्य में प्रत्येक परिवार को योजनाओं का लाभ मिला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे कई उम्मीदवार नहीं जीत सके तो हम इसकी समीक्षा करेंगे और कारणों का पता लगायेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मतदाता जिस तरह की सरकार बनाना चाहते थे, वह उन्होंने बनायी और हम नयी सरकार को शुभकामना देते हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बागी उम्मीदवारों के कारण पार्टी की हार हुई, धूमल ने कहा कि इसकी समीक्षा की जायेगी। इससे पहले, दिल्ली में शांता कुमार ने कहा था कि हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। धूमल ने कहा था कि हम जनादेश का स्वीकार करते हैं और भाजपा में सभी लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। लोगों ने हमें वोट नहीं दिया, हम इसे स्वीकार करते हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:31 PM
उत्तराखंड में महिला मोर्चा ने खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ किया प्रदर्शन

देहरादून। उत्तराखंड महिला मोर्चा ने संप्रग सरकार के शासनकाल में देश में कथित खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ आज यह कहते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया कि हाल में राजधानी दिल्ली में चलती बस में लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना अकेली घटना नहीं है। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष ममता पलारिया के नेतृत्व में मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने संप्रग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिल्ली सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ हल्द्वानी में जुलूस निकाला और केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन का पुतला फूंका। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से ऐसे ही प्रदर्शन देहरादून, पछुआदून, काशीपुर हरिद्वार और रूड़की में भी किये गए। राजधानी देहरादूत में प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश महिला मोर्चा महासचिव अनुराधा ध्यानी ने किया जिन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार में पूरे देश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अब तक के सबसे निम्स स्तर पर है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:32 PM
‘आप’ ने शुरू की मप्र में जडें जमाने की मुहिम

इंदौर। मध्य प्रदेश के मौजूदा सियासी परिदृश्य में ‘विपक्षहीनता’ की स्थिति का दावा करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज भरोसा जताया कि अगर सूबे की जनता के सामने ‘अच्छा विकल्प’ रखा जाये, तो वह आगामी चुनावों में कांग्रेस और भाजपा को नकार देगी। ‘आप’ के प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दरअसल, मध्यप्रदेश में फिलहाल कोई विपक्षी दल है ही नहीं। सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल के रूप मेंं कांग्रेस का विरोध जमीन पर नहीं दिखायी देता।’ उन्होने भाजपा और कांग्रेस को ‘एक जैसी पार्टियां’ बताते हुए कहा, ‘अगर जनता के सामने अच्छा सियासी विकल्प रखा जाये, तो वह आगामी चुनावों में इन दोनों दलों को नकार देगी।’ सिंह ने मध्यप्रदेश में कोयला ब्लॉक आवंटन और ड्रिप सिंचाई योजना में बड़े घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे की मौजूदा भाजपा सरकार में उपर से नीचे तक भ्रष्टाचार फैला है। बहरहाल, अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में 26 नवंबर को गठित सियासी दल अब तक फैसला नहीं कर सका है कि वह मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा या नहीं। ‘आप’ प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम मध्यप्रदेश में अगले दो महीने के दौरान गांव और वॉर्ड के स्तर तक अपना सांगठनिक ढांचा खड़ा करना चाहते हैं। इसके बाद ही हम तय करेंगे कि राज्य के आगामी चुनावों में हमारी क्या भूमिका होगी।’ सिंह ने मध्यप्रदेश में गरीब तबके के मरीजों पर विदेशी कम्पनियों की विकसित दवाओं के परीक्षणों में गंभीर गड़बड़ियों का आरोप भी लगाया। उन्होंने मांग की कि सरकार को इन दवा परीक्षणोें के दौरान मरने वालों मरीजों के नाम सार्वजनिक करते हुए उन्हें ‘शहीद का दर्जा’ देना चाहिये।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:32 PM
वियेना जाने वाले भारतीयों की संख्या पिछले छह साल में दोगुनी हुई

नई दिल्ली। आस्ट्रिया की राजधानी वियेना जाने वाले भारतीयों की संख्या पिछले छह वर्षों में दोगुनी हुई है। वियेना पर्यटन बोर्ड को उम्मीद है कि वर्ष 2012 में भारतीय पर्यटकों की संख्या वर्ष 2011 के 55 हजार कक्ष रात्रि (रूम नाइट्स) के आंकड़ों को पार कर देगी। वियना पर्यटन बोर्ड की सदस्य वेरेना हैबल ने भारत के दौरे पर कहा कि गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत करने के मामले में लगातार चौथे साल नंबर एक पर बरकरार वियेना आगामी वर्षों में बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों के स्वागत की तैयारी में है। वेरेना ने कहा कि मोजार्ट और बीथोवन जैसे महान कलाकरों और संगीतकारों के साथ अदभुत वास्तुविद धरोहर के साथ वियेना यूरोप के सबसे शानदार शहरी क्षेत्रों में से एक है। आस्ट्रिया जाने वाले ज्यादातर भारतीय पर्यटक वियना, बुडापेस्ट और प्राग जैसे शहरों की यात्रा करना पसंद करते हैं जिन्हें ‘गोल्डन ट्रांइगल’ कहा जाता है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:32 PM
‘नपुंसक’ बना देना चाहिए बलात्कारियों को : महिला आयोग

नई दिल्ली। लोगों को बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने से रोकने के लिए संबंधित कानूनों को बहुत कड़ा बनाने की सिफारिश करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज बलात्कारियों को मौत की सजा देने का समर्थन किया और साथ ही कहा कि उन्हें ‘नपुंसक’ बना देना चाहिए । महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, ‘मौत की सजा बहुत महत्वपूर्ण है । मेरी सलाह है कि उन्हें नपुंसक बना देना चाहिए ताकि वे अपने जीवन के हर दिन पर पछताएं । यह बहुत महत्वपूर्ण है, जबतक दोषियोंं के लिए ऐसी सजा तय नहीं की जाएगी मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में कोई महिला सुरक्षित महसूस करेगी ।’ पीसी और पीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों में सुधार की रणनीति की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सलाह के उद्घाटन सत्र के दौरान रो पड़ी ममता शर्मा ने कहा कि बस में 23 वर्षीय पारा मेडिकल छात्रा के साथ हुई बलात्कार की घटना सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक है । उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मामलों में कड़ाई से काम करने की जरूरत है ।’’ महिला आयोग ने अपने सदस्य संस्थाओं के साथ और नौ राज्यों के गैर सरकारी संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने वाले प्रस्ताव को आज सर्वसम्मति से पारित किया । उन्होंने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि सिर्फ काले शीशे हटाने और पुलिस की गश्त बढाने से इनपर रोक नहीं लगेगा । हालांकि उन्होंने कहा कि सिर्फ एक प्रस्ताव पारित करना काफी नहीं होगा और इस कदम को कड़ी कार्रवाई का समर्थन चाहिए । ममता शर्मा ने पुलिस की संवेदनशीलता को बढाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की जांच पुलिस उपाधीक्षक रैंक या उससे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा करानी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि अपराध की विस्तृत रिपोर्ट एक महीने के भीतर प्रस्तुत की जानी चाहिए ।
ममता शर्मा ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रही कि सभी अधिकारी बलात्कार पीड़ितों के प्रति असंवेदनशील हैं लेकिन कुछ घटनाएं हुई हैं जहां थाने में शिकायत करने गई पीड़ितों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया है । हम चाहते हैं कि बलात्कार की घटनाओं की जांच पुलिस उपाधीक्षक रैंक से नीचे का अधिकारी ना करे ।’’ बलात्कार पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बलात्कार संबंधी कानूनों में उचित बदलाव किए जाने चाहिए ताकि आरोपी आसानी से ना छूटें । एक कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए, और उदाहरण स्थापित करते हुए दोषी को सबसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए ।’’ ममता शर्मा ने कहा कि यह समय राजनीतिक कहासुनी की नहीं है । उन्होंने कहा, ‘‘बलात्कार पीड़िता के लिए जीवन मुश्किल हो जाता है । हत्या के मामलों में अपराध के साथ ही मामला खत्म हो जाता है लेकिन इसके विपरीत बलात्कार में अपराध के साथ ही सबकुछ शुरू होता है ।’’ उन्होंने जोर दिया कि महिलाओं के खिलाफ बढ रही हिंसा से निपटने के लिए संगठित प्रयास करने की आवश्यकता है । ममता शर्मा ते कहा, ‘‘जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं महिला आयोग से सवाल किए जाते हैं । आयोग के पास कोई जादुई छड़ी नहीं है । प्रक्रिया में संबंधित कोशिशों को शामिल किया जाना चाहिए तभी एक प्रभावी और सशक्त कानून बन सकेगा ।’’ कन्या भू्रण हत्या के संबंध में आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इसे रोकने की जरूरतों पर बल देने का आवश्यकता है । उन्होंने कहा, ‘‘परिस्थित बहुत डरावनी है । आने वाले करीब 20 वर्षों में हमारे यहां दो करोड़ लड़कों को विवाह रचाने के लिए लड़कियां नहीं मिलेंगी ।’’ उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कन्या भ्रूण हत्या पढे-लिखे समाज में ज्यादा हो रही है । इस संबंध में और जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महिला आयोग ने इसके लिए अनुदान बढाने के संबंध में संबंधित मंत्रालयों को लिखा है ।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:33 PM
हिमाचल में इस बार भी नहीं टूटा आपातकाल के बाद से बना रिकार्ड

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 1977 के बाद से अब तक किसी भी पार्टी के लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पाने का रिकार्ड इस बार भी नहीं टूटा। आपातकाल के बाद वर्ष 1977 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी ने 68 में 53 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस से सत्ता छिनी थी। कांग्रेस को नौ सीटें ही मिल सकी और भाजपा के शांता कुमार मुख्यमंत्री बने थे। साल 1971 में देश के 18वें राज्य के रूप में हिमाचल प्रदेश के गठन के बाद डा. यशवंत सिंह परमार मुख्यमंत्री बने और 1976 तक इस पद पर बने रहे। इसके बाद ठाकुर रामलाल मुख्यमंत्री बने। 1982 के चुनाव में भाजपा को 29 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली जबकि 1985 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 58 सीटों पर जीत हासिल हुई और भाजपा को केवल सात सीटें मिली। राज्य में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी। 1990 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 46 और कांग्रेस को नौ सीटें मिली और शांता कुमार फिर मुख्यमंत्री बने । 1993 के चुनाव में भाजपा को आठ सीट और कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिली और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री बनाये गए। 1998 के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को 31..31 सीटें मिली जबकि हिमाचल विकास पार्टी को पांच सीटें मिली और प्रेम कुमार धुमल मुख्यमंत्री बने। 2003 के चुनाव में कांग्रेस को 43 सीटें मिली जबकि भाजपा को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री बने। 2007 में भाजपा ने 41 सीट जबकि कांग्रेस 23 सीटों पर जीत हासिल की और प्रेम कुमार धुमल मुख्यमंत्री बनाये गए। इस बार भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ भाजपा और कांग्रेस में कांटे का संघर्ष होने की उम्मीद की जा रही थी। एक्जिट पोल में कांग्रेस को 33 से 35 सीटों पर जीत दर्ज करने और भाजपा के 29 से 33 सीटें जीतने के कयास लगाये गए थे। अनुमानों के अनुरुप ही कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर लिया जबकि भाजपा 26 सीटें ही जीत सकी। हिमाचल लोकहित पार्टी के संयोजन में भाकपा, माकपा और मुकाबले को त्रिकोणिय बनाने का प्रयास कर रहे कुछ अन्य छोटे दल एवं निर्दलीयों की भी चुनाव में भूमिका रही। हिमाचल लोकहित पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की जबकि निर्दलीय पांच सीटों पर विजयी रहे। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे, वहीं बसपा ने 66, माकपा ने 16, भाकपा ने 7, तृणमूल कांग्रेस ने 25, सपा ने 15, हिमाचल लोकहित पार्टी ने 36, लोक जनशक्ति पार्टी ने 18, हिमाचल स्वाभिमान पार्टी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे। 105 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 459 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा है जिसमें 34 महिला प्रत्याशी हैंंंं । प्रदेश में 46,08,359 मतदाताओं में 23,76,587 पुरूष और 22,31,772 महिला मतदाता हैं । राज्य के मतदाताओं में 74,646 सैन्यकर्मी भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:33 PM
भाजपा ने मोदी की जीत की प्रशंसा की, कहा हिमाचल में पार्टी नहीं थी एकजुट

नई दिल्ली। गुजरात में पार्टी के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए भाजपा ने आज प्रदेश में पार्टी की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। पार्टी ने कहा कि अगर संगठन हिमाचल प्रदेश में भी एकजुट होता तो उसे सत्ता से बेदखल नहीं होना पड़ता। भाजपा नेता अरूण जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस को गुजरात में काफी आत्मचिंतन करने की जरूरत है। नरेन्द्र मोदी को पार्टी और कार्यकर्ताओं का काफी समर्थन है। यह एक शानदार जीत है और उन्होंने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।’ जेटली गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी। कांग्रेस ने भाजपा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया और एक अन्य पार्टी (केशुभाई पटेल की) मौजूदगी के बावजूद हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस जीत ने 2014 में मोदी की पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दावेदारी मजबूत की है, जेटली ने कहा कि अभी 2012 चुनाव के परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह मीडिया के लिए दिलचस्प विषय हो सकता है लेकिन हम इस विषय पर उपयुक्त समय पर ही कोई निर्णय करेंगे।’ हिमाचल प्रदेश में पार्टी की पराजय के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल ने अच्छा प्रदर्शन किया और हार का अंतर काफी कम था। उन्होंने कहा, ‘इस बार हिमाचल में काफी बागी उम्मीदवार थे। अगर संगठन में लोग एकजुट होते, तो हम जीत दर्ज करते। अगर पार्टी गुजरात की तरह एकजुट होती तो परिणाम कुछ और होता।’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:34 PM
नन्हीं बच्ची से सामूहिक बलात्कार, दो युवक गिरफ्तार

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिला के कूप गांव में सात साल की एक लड़की को दो युवक जबरन एक खेत में ले गए और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक यह लड़की मोबाइल फोन रिचार्ज कराने के लिए कल पास के एक दुकान पर गई थी। उसे संतोष ओर देवेश नाम के युवक खेत में ले गए और वहां उसके साथ बलात्कार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साधना गोस्वामी ने आज बताया कि जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तब उसके परिवार के सदस्य उसकी तलाश करने लगे और दोनों युवकों को घायल लड़की को छोड़कर मौके से भागते देखा। आरोपियों को कल शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए लोकसभा सदस्य जया प्रदा ने कहा कि उन्होंने जिलाधीश और जिला पुलिस प्रमुख से बात कर आरोपी की सख्त सजा तथा पीड़िता और उसके परिवार को वित्तीय सहायता एवं सुरक्षा की मांग की। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति इंदर सिंह ने इस साल जिले में बलात्कार के 17 मामले दर्ज होने की जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:34 PM
छेड़छाड़ के मामले में एनएससीएन (आईएम) कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के आदेश

इंफाल। मणिपुर के गृह मंत्री गाइखानगम ने आज राज्य विधानसभा में कहा कि चंदेल जिले में मणिपुरी अभिनेत्री मोमोका के साथ छेड़छाड़ के मामले में एनएससीएन (आईएम) के कार्यकर्ता लिविंगस्टोन की गिरफ्तारी के आदेश दिये गये हैं। मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सदन में बयान देते हुए गाइखानगम ने कहा कि शीर्ष पुलिस अधिकारियों से लिविंगस्टोन को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है ताकि उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू की जा सके। शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए विपक्ष के नेता इबोहाल्बी ने कहा कि लिविंगस्टोन ने 18 दिसंबर को चंदेल जिले के एक स्कूल के मैदान में गीत प्रतियोगिता में भाग लेने आईं मोमोका से छेड़छाड़ की थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एनएससीएन (आईएम) के सदस्य ने दो अन्य कलाकारों को डराने के लिए हवा में गोलियां चलाईं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:35 PM
तृणमूल ने भाजपा, कांग्रेस दोनों के वोट काटे, लेकिन कोई सीट नहीं मिली

शिमला। पश्चिम बंगाल में वामदलों को उखाड़ फेंकने और मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, असम एवं उत्तर प्रदेश में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद तृणमूल कांग्रेस का हिमाचल प्रदेश में पांव जमाने का सपना पूरा नहीं हो सका जहां पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी। हालांकि इसने राज्य में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा के काफी वोट काटे। तृणमूल कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा एवं कांग्रेस के बागियों को टिकट देकर न केवल इन दो प्रमुख दलों की समस्या बढा दी थी बल्कि उसे कुछ सीटों पर जीत की भी उम्मीद थी। उसने इन दलों के वोट जरूर काटे लेकिन सीट जीतने का उसका सपना अधूरा ही रह गया। राज्यसभा सदस्य और तृणमूल के प्रदेश प्रभारी के डी सिंह ने कहा कि राज्य में चुनाव लड़ने का मकसद भ्रष्टाचार और महंगाई के विषय को उठाना और जनविरोधी नीतियों को उजागर करना था। हम इसमें कुछ हद तक सफल रहे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 25 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे जो भाजपा और कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गया था, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने अधिकतर ऐसे लोगों को टिकट दिया था जो इन दोनों दलों के बागी थे। राज्य में भाजपा और कांग्रेस दोनों को टिकट बंटवारे में काफी मशक्तत करनी पड़ी थी और जिन प्रमुख नेताओं को टिकट नहीं मिला उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने न केवल शरण दी बल्कि टिकट भी दिया। शिमला नगर निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन और मेयर पद पर कब्जा करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने इस पर्वतीय राज्य में जोर लगाया था। राजनीतिक विश्लेषकों ने तृणमूल कांग्रेस की इस कवायद को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने का प्रयास बताया था। तृणमूल कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवाओं को दो हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने, हर साल एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देने, इंटरमीडिएट छात्रों को लौपटाप देने का वायदा किया था प्रदेश के लोगों से कई लोक लुभावन वायदे भी किये गए थे जिसमें रेल सेवाओं एवं सुविधाओं के विस्तार, लघु उद्योग विकास की ठोस नीति, बड़े उद्योग को आकर्षित करने, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा एवं बुजुर्गो के कल्याण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैंंंं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का संघर्ष होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश में बहुमत हासिल कर लिया। हिमाचल प्रदेश में 1977 के बाद से अब तक किसी भी पार्टी के लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पाने का रिकार्ड इस बार भी नहीं टूटा... कांग्रेस ने 68 में से 36 सीटें हासिल की जबकि 26 सीटें जीतने वाली भाजपा के हाथ से प्रदेश की बागडोर चली गई। हिमचाल लोकहित पार्टी को एक सीट मिली जबकि पांच सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:35 PM
जी प्रमुख और उनके पुत्र को गिरफ्तारी से पहले 10 दिन का समय दे पुलिस : अदालत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस से आज कहा कि यदि वह समाचार चैनल के दो संपादकों द्वारा कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी से कथित 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के प्रयास मामले में जी समूह अध्यक्ष सुभाष चंद्र और उनके पुत्र को गिरफ्तार करना चाहती है तो ऐसा करने से पहले उसे इन दोनों को दस कार्यदिवस का समय देना होगा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजरानी मित्रा ने कहा, ‘‘आप (दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा) जांच आगे बढाइये और जिस क्षण उनके (चंद्रा और गोयनका) के खिलाफ सबूत मिले, आप उनकी गिरफ्तारी की अनुमति के लिए अदालत के पास आइये।’’ न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ऐसे में जब गिरफ्तारी जरूरी हो आपको उन्हें गिरफ्तार करने से पहले 10 दिन का समय देना होगा।’’ अदालत ने चंद्र और उनके पुत्र एवं जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका की अग्रिम जमानत याचिका का निपटारा करते हुए यह आदेश दिया।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:35 PM
बस बलात्कार कांड : पुरूष मित्र ने तिहाड़ जेल में आरोपी की शिनाख्त की

नई दिल्ली। राजधानी की एक बस में बलात्कार की शिकार हुई पारा-मेडिकल छात्रा के पुरूष मित्र ने आज तिहाड़ जेल में हुई शिनाख्त परेड़ के दौरान चार आरोपियों में से एक आरोपी की पहचान कर ली है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 23 वर्षीय पीड़िता के पुरूष मित्र ने शिनाख्त परेड के दौरान मुकेश की पहचान कर ली है । पीड़िता का मित्र एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है । अधिकारी ने कहा कि शिनाख्त परेड के दौरान पीड़िता के मित्र के समक्ष 11 लोगों को खड़ा किया गया था । परेड दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर शुरू होकर करीब एक घंटे तक चला । उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रिया चार शाम बजे समाप्त हुई ।’’ कल अदालत में पेश किए जाने के बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से केवल मुकेश ही शिनाख्त परेड के लिए तैयार हुआ था । अन्य आरोपी... राम सिंह, पवन और विनय ने शिनाख्त परेड में शामिल होने से इंकार कर दिया था । अधिकारियों के मुताबिक, मित्र द्वारा मुकेश की पहचान किए जाने से अभियोजन पक्ष को बल मिला है और यह उन्हें अन्य आरोपियों को पकड़ने में मददगार साबित होगा । घटना के दौरान गिरोह के लोगों ने मुकेश को भी बुरी तरह पीटा था । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास और सबूत मिटाने जैसी कड़ी धाराएं लगायी हैं । जांचकर्ताओं ने पहले उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं.... 365 :अपहरण या बंधक बनाना:, 32 :2:जी: :सामूहिक बलात्कार, 377 :अप्राकृतिक यौनाचार:, 394 :डकैती के दौरान नुकसान पहुंचाना: और 34 के तहत मामला दर्ज किया था ।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:36 PM
उद्योग संगठनों ने नरेन्द्र मोदी को दी जीत की बधाई

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर देश के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों ने बधाई दी है और इसे राज्य में हुये विकास कार्यों की जीत बताया। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के एक बार फिर सत्ता में आने पर पार्टी को बधाई दी गई और उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी की सरकार राज्य को तेजी से विकास के रास्ते पर ले जायेगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने गुजरात में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत पर बधाई दी है और इसे विकास की जीत बताया। एसोचैम अध्यक्ष राजकुमार धूत ने कहा कि गुजरात ने विकास के लिये मत दिया है। मोदी के प्रशासन संचालन की प्रशंसा करते हुये धूत ने कहा पिछले एक दशक में राज्य ने तेजी से तरक्की की है। सीआईआई अध्यक्ष आदि गोदरेज ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुये उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी की लगातार जीत से राज्य में उद्योगों का भरोसा मजबूत होगा तथा नया निवेश आयेगा। गुजरात के विकास में सीआईआई उनके साथ मिलकर काम करती रहेगी। धूत ने कहा कि हिमाचल में वीरभद्र सिंह ने राज्य के विकास और लोगों की बेहतरी के लिये जो लक्ष्य तय किया है, उम्मीद है कि वह उसे पूरा करने में कामयाब होंगे। राज्य में आधारभूत ढांचे के विकास में हाल के वर्षों में जो शुरुआत हुई उसे तेजी से आगे बढाया जायेगा। गोदरेज ने कहा कि हिमाचल की नई सरकार को राज्य में औद्योगिक और ढांचागत विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने का मौका मिला है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:36 PM
गुजरात विधानसभा चुनावों की अंतिम दलीय स्थिति

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के सभी 182 परिणाम घोषित होने के बाद अंतिम दलीय स्थिति इस प्रकार है:
कुल विस सीट 182 परिणाम 182 भाजपा 115 कांग्रेस 61 राकांपा 02 जदयू 01 अन्य 03

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:37 PM
मोदी की जीत ऐतिहासिक : उद्धव ठाकरे

मुंबई। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुये शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस की महाराष्ट्र में भी यही हालत होगी। उद्धव ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘ इस जीत ने दिखा दिया है कि गुजरात में मोदी को हराना नामुमकिन है।’’ उद्धव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात उर्जा, जल, उद्योग और कानून के क्षेत्र में आगे बढा है। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पड़ोसी राज्य में लोगों ने कांग्रेस को हराया है और महाराष्ट्र के लोगों को भी कांग्रेस को हराना चाहिये।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:37 PM
मोदी सरकार के पांच मंत्रियों को मिली हार, कांग्रेस के मोढवाडिया, गोहिल भी हारे

अहमदाबाद। टीवी पर होने वाली बहसों में नरेंद्र मोदी सरकार का चेहरा और स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास सहित गुजरात के पांच मंत्रियों को विधानसभा चुनावों में आज करारी हार मिली । कांग्रेस के कद्दावर नेता अर्जुन मोढवाडिया और शक्तिसिंह गोहिल को भी हार का मुंह देखना पड़ा है । गुजरात सरकार के प्रवक्ता व्यास को पाटन जिले की सिद्धपुर सीट से कांग्रेस के बलवंत सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा । बलवंत ने व्यास को 25,824 मतों से मात दी । साल 2007 के विधानसभा चुनावों में व्यास ने 2,429 मतों से जीत हासिल की थी । बहरहाल, परिसीमन की वजह से व्यास की जीत की संभावनाएं कम हो गयी थीं । मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली लगातार तीसरी शानदार जीत के बीच कैबिनेट स्तर के तीन और राज्य मंत्री स्तर के दो मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है । कृषि मंत्री दिलीप संघानी को कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली सीट पर 29,893 मतों से मात दी जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री फकीरभाई वाघेला को बनासकांठा जिले की वडगाम सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जेठाभाई वाघेला के हाथों हार का सामना करना पड़ा । जेठाभाई ने फकीरभाई को 22,839 मतों से पराजित किया । राज्य मंत्रियों में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्तिसिंह राणा ने कांग्रेस सांसद सोमा गांडा को सुरेंद्रनगर जिले की लिंबडी सीट पर कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिरकार उन्हें 1,561 मतों से हार का सामना करना पड़ा । कृषि राज्य मंत्री कनुभाई भलाला को गुजरात परिवर्तन पार्टी :जीपीपी: के अध्यक्ष केशुभाई पटेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा । केशुभाई ने विसावदर सीट पर कनुभाई को 42,186 मतों से मात दी । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोढवाडिया और नेता प्रतिपक्ष शक्ति सिंह गोहिल का हारना कांग्रेस के लिए करारा झटका है । पोरबंदर सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बनने की चाह पाले मोढवाडिया को भाजपा नेता बाबू बोखिरिया ने 17,146 मतों से पराजित किया । मोढवाडिया ने भाजपा के खिलाफ काफी आक्रामक अभियान की अगुवाई की थी । मोढवाडिया ने 2002 और 2007 के विधानसभा चुनावों में पोरंबदर सीट से जीत हासिल की थी । उन्होंने पिछले चुनावों में बोखिरिया को मात दी थी । चुनावों में कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । भावनगर ग्रामीण सीट से कांगे्रस उम्मीदवार रहे गोहिल को भाजपा नेता और मत्स्य राज्य मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने 18,554 मतों से पराजित किया । बहरहाल, कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला को मामूली अंतर से जीत हासिल हुई है । उन्होंने खेड़ा जिले की कपड़वंज सीट से भाजपा उम्मीदवार कनुभाई डाभी को 6,597 मतों से मात दी ।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:38 PM
मोदी की जीत से बिहार भाजपा में जश्न का माहौल,
जदयू ने कहा एनडीए मजबूत हुआ है

पटना। गुजरात विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत का हैट्रिक पूरा होने के बाद बिहार में प्रदेश भाजपा में आज जश्न का माहौल देखा गया वहीं प्रमुख सहयोगी दल जदयू ने कहा कि इस जीत से राष्ट्रीय स्तर पर राजग मजबूत हुआ है। बहुप्रतीक्षित गुजरात विधानसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत का इंतजार का पक्का विश्वास लिये भाजपाई सुबह आठ बजे से ही बिहार ईकाई के अध्यक्ष सीपी ठाकुर के नेतृत्व में वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में जुटे थे। नरेंद्र मोदी ने जब बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये और आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। गुजरात की जीत का जश्न मनाने और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने के लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, खान एवं भूतत्व मंत्री सत्यदेव नारायण भाजपा कार्यालय पहुंचे और मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर कई विधायक और विधानपार्षद जश्न में शरीक होने के लिए उपस्थित थे। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अशोक भटट ने बताया , ‘‘ गुजरात की जीत का उत्साह हर पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पर छाया हुआ है। हिमाचल की हार के दर्द को गुजरात ने भुला दिया है।’’ सीपी ठाकुर ने कहा , ‘‘ गुजरात में की गयी पार्टी की मेहनत का यह नतीजा है। यह मेहनत की जीत है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने अच्छा काम किया था उसका पुरस्कार मिला है। जीत की हैट्रिक से मोदी का कद भाजपा में बढा है। ’’ नरेंद्र मोदी की जीत के बाद उनके प्रधानमंत्री पद के भावी उम्मीदवार के समर्थन में जोर पकड़ने के सवाल पर ठाकुर ने कहा , ‘‘ भाजपा और राजग के अन्य सहयोगी दल प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के बारे में मिलकर सही समय पर निर्णय लेंगे।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:38 PM
हिन्दी में चंद्रकांत देवताले सहित 24 को साहित्य अकादमी पुरस्कार

नई दिल्ली। हिन्दी के कवि चंद्रकांत देवताले सहित 24 लेखकों को साहित्य अकादमी के वर्ष 2012 के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही 20 भाषाओं के लिए युवा पुरस्कार और 24 पुस्तकों के अनुवाद पुरस्कार की भी घोषणा की गयी। यहां आज साहित्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी और कार्यकारी सचिव के एस राव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘हिन्दी में चंद्रकांत देवताले को उनके कविता संग्रह ‘पत्थर फेंक रहा हूं’ के अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया। इसके अलावा 11 कवियों जीत थाइल :अंग्रेजी:, दर्शन बुट्टर :पंजाबी:, आईदान भाटी :राजस्थानी:, कृष्ण कुमार तूर :उर्दू:, रामजी ठक्कर :संस्कृत:, गुणेश्वर मोसाहारी :बोडो:, बालकृष्ण भौरा :डोगरी:, एचएस शिवप्रकाश :कन्नड़:, माखनलाल कंवल :कश्मीरी:, काशीनाथ शांबा लोलयेंकार :कोंकणी: और के. सच्चिदानंदन :मलयालम: के काव्य संग्रह को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि चार उपन्यासकार चंदना गोस्वामी :असमिया:, सुब्रत मुखोपाध्याय :बांग्ला:, जोध छी सनसन :मणिपुरी: और डी. सेल्वराज :तमिल: को अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया। चंद्रकांत टोपीवाला :गुजराती: की समालोचनात्मक कृति और शैफालिका वर्मा :मैथिली: को आत्मकथा के लिए पुरस्कृत किया गया। जयंत पवार :मराठी:, उदय थुलुड :नेपाली:, गौरहरि दास :ओडिया:, गंगाधर हांसदा :संथाली:, इंद्रा वासवानी :सिन्धी: और पी सुब्बारामय्या :तेलुगु: को उनके कहानी संग्रह के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार एक जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2010 के दौरान पहली बार प्रकाशित पुस्तकों को दिया गया है। अगले साल 18 फरवरी को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। पुरस्कार के रूप में उत्कीर्ण ताम्रफलक, शाल और एक लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। राव ने बताया कि विश्वनाथ तिवारी की अध्यक्षता में कार्यकारी मंडल की आज यहां हुई बैठक में विभिन्न भाषाओं के निर्णायक मंडलों द्वारा चुनी गयी 24 पुस्तकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए अनुमोदित किया गया। राव ने बताया कि संभवत: यह पहला मौका है जब साहित्य अकादमी के तीनों पुरस्कारों की घोषणा एक साथ की जा रही है। लेकिन अकादमी पुरस्कार, युवा पुरस्कार और अनुवाद पुरस्कार अलग...अलग कार्यक्रम में प्रदान किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार आठ कविता संग्रह, पांच उपन्यासों, दो कहानी संग्रहों, साहित्यिक आलोचना की दो कृतियों और एक...एक निबंध एवं नाटक के लिए प्रदान किया गया। कुणाल सिंह :हिन्दी:, अमन सेठी :अंग्रेजी:, परगट सिंह :पंजाबी:, दिगंत लावारी :बोडो:, और सुश्री मलारवती :तमिल: को उपन्यास, कमल कुमार तांती :असमिया:, यश रैणा :डोंगरी: जतुष जोशी :गुजराती:, आरिफ राजा :कन्नड:, अरूणाभ सौरभ :मैथिली:, सुश्री लोपा आर. :मलयालम:, ओम नागर :राजस्थानी: और प्रवीण पंड्या :संस्कृत: को कविता संग्रह, सादिक हुसैन :बांग्ला: एवं सृष्टिश्री नायक के कहानी संग्रह, फारूख शाहीन :कश्मीरी: एवं नमन धावस्कर सावंत :कोंकणी: को साहित्यिक आलोचना, धर्मकीर्ती सुमंत :मराठी: को नाटक और गजन्फर इकबाल :उर्दू: को निबंध के लिए युवा पुरस्कार के लिए चुना गया। राव ने बताया कि युवा पुरस्कारों के लिए सिंधी को छोड़कर शेष चार भाषाओं मणिपुरी, नेपाली, संताली और तेलुगु के नामों की घोषणा बाद में की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार इस साल की एक जनवरी को 35 साल या उससे कम उम्र के लेखकों को दिया जाता है। पुरस्कार के रूप में उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50 हजार रुपये नकद विशेष समारोह में प्रदान किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:38 PM
दिल्ली सामूहिक बलात्कार : वृंदा की पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हावड़ा। माकपा की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने राजधानी दिल्ली में गत रविवार को 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की की निंदा करते हुए आज मांग की कि अपराध स्थल पर तैनात उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो बस की अनियमितता पर ध्यान देने में असफल रहे। करात ने यहां वाम दलों की महिला मोर्चाओं द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’’ लड़की के साथ जिस बस में सामूहिक बलात्कार किया गया उसकी खिड़कियों के शीशे रंगीन थे जो कि दिल्ली में प्रतिबंधित है। बस 40 मिनट तक सड़कों पर धूमती रही लेकिन वह पुलिस की नजर में नहीं आयी। मामला तब सामने आया जब महिला और उसके पुरुष मित्र को विरोध करने के लिए पिटायी करने के बाद बस से बाहर फेंक दिया गया। उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाएं इस राज्य में भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने बलात्कार की घटनाओं को ‘गढा हुआ’ करार देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आडे हाथ लिया।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:39 PM
मोदी को देश प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता : पाटकर

बेंगलूर। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किये जाने की बहस के बीच सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता। पाटकर ने पीटीआई को बताया, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि मोदी को देश प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर सकता है। वह भाजपा में भी सभी को स्वीकार नहीं हैं।’’ उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों को पेश किये जाने की आलोचना की। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री को चुनाव परिणामों के बाद लोकतांत्रिक जरिये से चुना जाना चाहिये।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:39 PM
आस्ट्रेलिया में दो भारतीय महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, जांच शुरू

मेलबर्न। ‘पुरूष के कद काठी की तरह दिखने वाली’ एक आस्ट्रेलियाई महिला ने एक ‘नस्ली हमले’ में दो युवा भारतीय महिलाओं को धमकी दी और उनमें से एक को गाल पर थप्पड़ मार दिया जिसको देखते हुये विक्टोरिया पुलिस ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने आज अपने बयान में कहा कि करीब 30 साल की इस हमलावर महिला ने ‘शहर में पूरी यात्रा के दौरान’ भारतीय यात्रियों को नस्ली गालियां दी । यह घटना उस समय शुरू हुई जब 12 दिसंबर को करीब 20 साल की दो भारतीय महिलाओं ने बस में सीट पर बैठने के दौरान दुर्घटनावश अपने हैंडबैग से पहले से वहां बैठी एक महिला को टक्कर मार दी । बयान में कहा गया है कि जब भारतीय महिला ने टक्कर के लिये माफी मांगने को मुड़ी तब आस्ट्रेलियाई महिला ने उसे नस्ली गालियां दी । उसने कहा, ‘‘शहर में पूरी यात्रा के दौरान नस्ली गालियों का सिलसिला जारी रहा जबकि दोनो महिलायें क्वीन और कोलिंस स्ट्रीट पर बस से उतर गई । गाली देने वाली महिला ने बस से उतरकर दोनों पीड़ितों का पीछा किया और उनके चेहरे पर थप्पड़ मारे ।’’ हमलावर ने एक महिला के चेहरे पर थप्पड़ मारा जबकि पुलिस को बुलाने का प्रयास कर रही दूसरी महिला के फोन को फेंक दिया । हमलावर ने धमकी दी कि वे पुलिस को तब तक नहीं बतायें जब तक कि वह टैक्सी में बैठकर फरार नही हो जाये । पुलिस ने पीड़ितों से अपील की है कि वे आगे आयें ।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:40 PM
आतंकवाद के मुद्दे पर अदीब व रेणुका के बीच तीखी बहस

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज आतंकवाद से निपटने के लिए कानून बनाने के मामले में निर्दलीय मुहम्मद अदीब और कांग्रेस की रेणुका चौधरी के बीच तीखी बहस हो गयी। अदीब ने गैरकानूनी गतिविधि निवारण संशोधन विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि देश में आतंकवाद के आरोप में बरसों जेलों में बंद रहने के बाद कई मुसलमान युवकों को अदालतों द्वारा निर्दोष करार दिया जाता है। लिहाजा सरकार को ऐसा कोई कानूनी प्रावधान नहीं करना चाहिए जिससे देश के अल्पसंख्यकों के मन में आशंका और भय पैदा हो। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के मन में आशंका है कि मौजूदा संशोधन विधेयक के कुछ प्रावधानों का पुलिस उनके खिलाफ दुरूपयोग कर सकती है। इसका विरोध करते हुए रेणुका ने कहा कि उनकी पार्टी कभी कोई ऐसा काम नहीं करती जिससे अल्पसंख्यक सहित समाज के किसी भी वर्ग में भय पैदा हो। उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है। इसी बीच नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद सफी ने रेणुका की बात का विरोध करते हुए कहा कि विधेयक के प्रावधानों को लेकर अदीब का दावा एकदम ठीक है और अल्पसंख्यकों के मन में इसे लेकर आशंकाएं हैं। फिर रेणुका और सफी के बीच बहस छिड़ गयी। बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों ने रेणुका और सफी को शांत कराया तथा सदन में कामकाज सामान्य रूप से चलने लगा।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:40 PM
जाली मुद्रा चलाना अब माना जाएगा आतंकी कृत्य : कानून को संसद की मंजूरी

नई दिल्ली। संसद ने आज आतंकवादी कृत्यों की परिभाषा का विस्तार करके इसमें देश की आर्थिक सुरक्षा के लिए खतरनाक अपराधों को शामिल करने के प्रावधान वाले एक विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। इस विधेयक में यह प्रावधान भी किया गया है कि जाली मुद्रा के प्रसार को आतंकी कृत्य माना जाएगा। राज्यसभा में ऐसे प्रावधान वाले गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विधेयक पर लाये गये माकपा के पी राजीव के संशोधन को सदन ने 28 के मुकाबले 79 मतों से नकार दिया। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। विधेयक के प्रावधानों के दुरूपयोग की आशंका जताते हुए वाम, जदयू, राजद और लोजपा ने वाकआउट किया। विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि समय के बदलने के साथ साथ आतंकवाद का स्वरूप भी बदल रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी अब बंदूक और हथियारों के साथ..साथ नकली मुद्रा के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे अपराधों को आतंकी कृत्यों की श्रेणी में रखने के लिए विधेयक में प्रावधान किया गया है। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जाली मुद्रा के प्रसार में संलग्न लोगों या लोगों के समूहों या संगठनों को विधेयक के दायरे में शामिल किया गया है। उन्होंने वाम दलों की इस आशंका को गलत करार दिया कि विधेयक के दायरे में टे्रड यूनियनों को भी लाया गया है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:40 PM
आंकड़ों के हथियार से लैस अकाली सरकार ने किया कांग्रेस पर पलटवार

चंडीगढ। विधानसभा में कानून व्यवस्था के मामले पर एक दिन पहले कांग्रेस का हमला झेल चुकी राज्य सरकार ने आज विपक्ष पर पलट वार करते हुए दावा किया कि पंजाब भारत का ‘सबसे सुरक्षित’ राज्य है । राष्ट्रीय अपराध रेकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के हथियारों से लैस उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पर पलट वार करते हुए उसपर विधानसभा में कानून-व्यवस्था के मामले पर बहस के दौरान ‘बिना तथ्यों के आधा-अधूरा सच’ लोगों के सामने पेश करने का आरोप लगाया । राष्ट्रीय अपराध रेकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुखबीर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पंजाब में अपराध दर नाकारात्मक रहा है । उन्होंने कहा कि 28 राज्यों के तुलनात्मक अध्ययन में पंजाब का स्थान 25वां है जबकि कांग्रेस शासित राज्य जैसे केरल, दिल्ली और हरियाणा शीर्ष दस में शामिल हैं । सुखबीर ने कहा, ‘‘आतंकवाद के संबंध में पिछले पांच वर्षों :वर्ष 2007 से 2012 तक: में पंजाब में महज सात लोगों की मौत हुई है जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले हरियाणा में बम विस्फोटों में 68 लोग मारे गए हैं । आंध्र प्रदेश में 55, राजस्थान में 66, दिल्ली में 32, असम में 107, और महाराष्ट्र में 214 लोगों की जान गई है।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:41 PM
राहुल के साथ बैठक में आरोप-प्रत्यारोप में उलझे गोवा कांग्रेस के नेता

पणजी। गोवा में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के साथ स्थानीय नेताओं की भेंट के दौरान आपस में जमकर कहासुनी हुई । सूत्रों ने कहा कि एलेमाओ भाईयो चर्चिल और जाओक्वीम सहित कई नेताओं ने कांग्रेस की खस्ता हालत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को जिम्मेदार ठहराया । दोनों भाई विधानसभा चुनाव में हार गए थे । एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करने से पहले राहुल ने पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट की । सूत्रों ने कहा कि राहुल के साथ बैठक में पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ ने कहा कि गोवा में पार्टी की वर्तमान हालत के लिए कामत जिम्मेदार हैं । इस वर्ष मार्च में भाजपा की सरकार बनने से पहले तक राज्य में वर्ष 2007 से 2012 तक कामत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी । कुछ अन्य नेताओं ने राहुल से कहा कि दिग्गज नेताओं के परिजनों द्वारा टिकट हथिया लेना भी कांग्रेस की हार का कारण रहा । कांग्रेस के नेता मउविन गोदिन्हो ने पीटीआई से कहा कि गोवा में पार्टी को कैसे पुनर्जीवित किया जाए सहित अन्य कई मुद्दों पर विमर्श हुआ । उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में संस्था में कुछ बदलाव भी होंगे। राहुल के साथ बातचीत के दौरान गोवा में खनन पर लगे प्रतिबंध का भी मुद्दा उठा ।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:41 PM
पूर्व प्रधानमंत्रियों की जयंती व पुण्यतिथियों पर 64.65 लाख रुपए खर्च हुए

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों की जयंती और पुण्यतिथियों पर पिछले वित्त वर्ष में 43.34 लाख रुपए खर्च किए गए जबकि इस वित्त वर्ष में नवंबर तक 64.65 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा दासमुंशी ने प्रभात झा, अरविन्द कुमार सिंह और कुसुम राय के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2011..12 में इस मद में 43,34,570 रुपए व्यय किए गए। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में नवंबर तक 64,65,000 रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होेंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती और पुण्यतिथि संबंधित न्याय द्वारा आयोजित की जाती हैं। दासमुंशी ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कापोर्रेशन लि. ने दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के लिए सिफारिश करने की खातिर चौथी किराया निर्धारण समिति करने का सरकार से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस समिति का गठन नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:42 PM
सलवा जुडूम ने माओवादियों को ताकतवर बनाया : पुस्तक

नई दिल्ली। छत्तीसगढ में नक्सली हिंसा का जवाब देने के मकसद से सलवा जुडूम को बनाया गया था, लेकिन इसे उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली। यही नहीं, सलवा जुडूम ने बीते पांच वर्षों में माओवादियों को कमजोर करने की बजाय उन्हें पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर बना दिया। वरिष्ठ पत्रकार सुभ्रांशु चौधरी की पुस्तक ‘लेट्स काल हिम वासु’ में यह दावा किया गया है। माओवादी हिंसा पर गहन प्रकाश डालती इस पुस्तक में कहा गया है कि यह समस्या मुख्यधारा के भारत और करोड़ों आदिवासियों के बीच संवाद टूटने के कारण पैदा हुई है। लेखक कहते हैं, ‘‘वैसे मैंने कहानियां सुनी थीं। परंतु मैंने मध्य आदिवासी क्षेत्र में 1980 के दशक से अब तक के नक्सली आंदोलन के इतिहास के विभिन्न अवधि को साथ जोड़ने का प्रयास किया। मेरा लक्ष्य वामपंथी चरमपंथ से संबंधित सभी बातों को पेश करना नहीं हैं। मेरे लिए यह पुस्तक उस दिशा में बढने का एक बड़ा प्रयास है कि नक्सल समस्या को समझने के लिए किस चीज की जरूरत है।’’ पुस्तक में कहा गया है, ‘‘सलवा जुडूम को सरकार के उच्च स्तर से मंजूरी दी गई। यह सभी मोर्चों पर मुसीबत साबित हुआ है। वास्तव में, बीते पांच वर्षों में सलवा जुडूम ने माओवादियों को इतना मजबूत कर दिया है जितना वे कभी नहीं थे।’’ मोबाइल फोन पर दुनिया की पहली कम्युनिटी रेडियो ‘सी जीनेट स्वर’ शुरू करने वाले चौधरी का दावा है कि जन जागरण या सलवा जुडूम की योजना केंद्र सरकार ने बनाई थी और इसका पूरा खाका राजग शासनकाल के समय तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने तैयार किया था। उन्होंने लिखा है कि सलवा जुडूम को तैयार करने को लेकर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तत्कालीन नेता विपक्ष महेंद्र कर्म :कांग्रेस: से आग्रह किया था। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदारों को आदेश दिया कि वे उन इलाकों में तेंदू के पत्ते के लिए बोली नहीं लगाए जहां सलवा जुडूम का विस्तार किया जाना था। पुस्तक के अनुसार आगे चलकर उन्हीं इलाकों में सलवा जुडूम का विस्तार किया गया। चौधरी ने कुछ माओवादी नेताओं के हवाला से कहा है कि बिनायक सेन नक्सलियों के संदेशवाहक थे और उन्हें वरिष्ठ नक्सली नेता नारायण सान्याल को कानूनी मदद देने के लिए 50 हजार रुपये पहुंचाए गए थे। पुस्तक में नक्सल आंदोलन की रूपरेखा और इसके आर्थिक एवं सैन्य संगठन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया है।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:42 PM
अरूणाचल में हो रहा औषधीय पौधों का संरक्षण

इटानगर। अरूणाचल प्रदेश की सरकार राज्य में मौजूद औषधीय पौधों की विविध प्रजातियों का संरक्षण प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। इस पर्वतीय राज्य में औषधीय पौधों की लगभग डेढ हजार प्रजातियां मौजूद हैं। इन औषधियों का व्यापक प्रयोग भारतीय चिकित्सीय पद्धति :विशेषकर आयुर्वेद: में किया जाता है। अरूणाचल प्रदेश राजकीय औषधीय वनस्पति बोर्ड ने पहले ही बेंगलोर आधारित संस्था के सहयोग से स्थानीय स्वास्थ्य परंपराओं के पुनरूद्धार का काम शुरू कर दिया है। औषधीय पौधों के संरक्षण का काम संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना के तहत अपनाया गया। इटानगर के बॉटैनिकल सर्वे आॅफ इंडिया से जुड़े डॉक्टर माओ ने कहा कि अरूणाचल में औषधीय पौधों की लगभग डेढ हजार प्रजातियां संरक्षण के दायरे में आती हैं। हालांकि उपलब्ध प्रजातियों की असल संख्या इस संख्या से ज्यादा भी हो सकती है। राज्य में मौजूद औषधीय पौधों की कुल संख्या की सूची अभी हमें प्रकाशित करनी है और बीएसआई इसपर काम कर रहा है। उन्होंने औषधीय पौधों के अनुसंधान में जुटे राजकीय वन्य अनुसंधान संस्थान जैसे ईटानगर के अन्य संस्थानों के सथ सहयोग पर जोर दिया। अरूणाचल प्रदेश राजकीय औषधीय वनस्पति बोर्ड के सदस्यीय सचिव टी गपाक के अनुसार यह परियोजना भारत के तीन राज्यों में चल रही है। इनमें अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता से कुल सात संरक्षण स्थल बनाए गए हैं। इन सभी संरक्षण स्थलों में एक या एक से अधिक वैश्विक महत्व वाले औषधीय पौधे प्रमुखता से मौजूद हैं।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में औषधीय पौधों के संरक्षण के लिए शायद यह सबसे बड़ा प्रयास है। संरक्षित की जाने वाली प्रजातियों में मिश्मी तीता, टैक्सस, कुत्की, पेरिस पॉलीफाइला, चालमुगरा, लिस्सी, तामेन और कई अन्य पौधे शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:43 PM
कार्बन ने उतारा कार्बन स्मार्ट टैब..10

नई दिल्ली। कार्बन मोबाइल्स ने क्रिसमस के अवसर पर आज अपना अनूठा टैबलेट.. ‘कार्बन स्मार्ट टैब..10’ पेश किया जिसकी कीमत 10,490 रुपये है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 24.6 सेमी के कैपसिटिव टच स्क्रीन वाला यह टैबलेट, एंड्रायड 4.1 जेली बीन, 1.5 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 1जीबी डीडीआर3 रैम और एचडी सपोर्ट जैसी खूबियों से युक्त है। कंपनी ने कहा कि कार्बन स्मार्ट टैब..10 में ‘सावन’ म्यूजिक एप्लीकेशन के जरिए उपभोक्ता संगीत और मस्ती में सराबोर हो सकते हैं। इसमें मुफ्त में संगीत के अलावा विशेष संगीत जैसे ‘वीकली टाप 15’ और ‘सरप्राइज मी’ की भी पेशकश की गई है। इसके अलावा, इस टैबलेट में ‘गूगल करेंट’ जैसे एप्लीकेशंस है जो उपभोक्ता को दुनियाभर के अखबारों और पत्रिकाओं को पढने की सहूलियत देते हैं, जबकि एंड्रायड गेम के जरिए लोग एंग्री बर्ड सीजन, टर्बो फ्लाई 3डी का मजा ले सकते हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:45 PM
आईओए को फिर से पटरी पर लाने की कवायद
ओलिंपिक संघ को आईओसी की चेतावनी

नई दिल्ली। निलंबित इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) को फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने इस दिशा में पहला कदम उठा लिया है। उसने उसके महासचिव रंधीर सिंह से साफ कहा है कि वे अनधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उनका इशारा पिछले दिनों गलत तरीके से चुने गए महासचिव ललित भनोट की ओर है। ललित भनोट ने देश के विभिन्न खेल संगठनों को पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और उनसे सवाल जवाब करना शुरू कर दिया है। आईओसी ने इस बात पर सख्त ऐतराज किया है और उसका कहना है कि यह गलत है और भनोट को इसका अधिकार नहीं है। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) की मान्यता छीनकर अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ललित भनोट तथा अन्य को जबर्दस्त झटका दिया था। लेकिन भनोट ने आश्चर्यजनक रूप से सभी संगठनों को पत्र भेजकर भ्रम फैला दिया है। दरअसल आईओसी ने नई समिति को साफ तौर पर कह दिया कि वह उन्हें मान्यता नहीं देता है और उनकी किसी भी कार्यवाही को गलत मानेगा। उसने यह भी कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। भनोट पर देश में कई आपराधिक मामले चल रहे हैं और वह 11 महीने जेल में रह चुके हैं। लेकिन इस बार फिर वह जुगाड़ से जीतकर पॉवर में आ गए। उन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं। यह भारतीय खेल जगत की खास बात है और यह सभी जानते हैं कि कई संगठनों में कैसे पदाधिकारी चुने जाते हैं। ओलिंपिक एसोसिएशन के चुनाव में भी कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) का कहना है कि पिछले दिनों हुए चुनाव अवैध थे और उसमें सरकार का हस्तक्षेप था जबकि सरकार का कहना है कि उसे हस्तक्षेप का अधिकार है। मामला सिर्फ इतना ही नहीं है। कुछ मामलो में अदालतों ने भी कई निर्देश जारी किए हैं जो अंतर्राष्ट्रीय समिति के नियमों से मेल नहीं खाते हैं। बात चाहे जो भी हो भारतीय ओलिंपिक संघ की मान्यता रद्द कर देने से उसकी और देश की खेल व्यवस्था की खासी किरकिरी हुई है। अभी तक किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे इसे सुलझाया जाए। लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय संघ ने एक पत्र लिखकर यह तो स्पष्ट कर दिया है कि वह पुराने संगठन को ही मान्यता दे रहा है। उसका कहना है कि सरकार उसकी बातें नहीं सुन रही है जिस वजह से उसने मान्यता रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। यहां पर अदालत का भी मामला है जिसने सरकारी नियमों के तहत ओलिंपिक संघ के चुनाव कराने का फैसला दिया था। लेकिन इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ( आईओसी) को यह मंजूर नहीं हुआ। उसका कहना है कि इस मामले में सिर्फ उसके ही निर्देश चलेंगे। दुनिया भर में ओलिंपिक संघों के चुनाव और उन्हें चलाने के बारे में सिर्फ उसके ही कानून चलेंगे। अगर कोई सरकार इसमें हस्तक्षेप करती है तो वह गलत होगा। अब भारत के खिलाड़ी ने केवल किसी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे और ना ही उसके अधिकारी किसी बैठक में भाग लेंगे। अब नया पत्र भेजकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी( आईओसी) ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय ओलिंपिक संघ की कमान वही संभालेगी और नई कमेटी को किसी तरह से वह बर्दाश्त नहीं करेगी। इतना ही नहीं उसने साफ कह दिया है कि उसके नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करेगी। इसका मतलब यह हुआ कि ऐसे लोगों को सदा के लिए वह निष्कासित कर देगी। लेकिन अभी भी मान्यता रद्द करने वाला मामला यूं ही लटका हुआ है जो देश के खेलों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है। खिलाड़ी निराश हैं क्योंकि वे आगे किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग नहीं ले सकते हैं और न ही विदेशी टीमें यहां आएंगी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:48 PM
वृद्धिदर में आएगा सुधार : मोंटेक

नई दिल्ली। सरकार वृद्धि तेज करने के प्रयास कर रही है लेकिन इसका चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही की वृद्धि दर पर अनुकूल असर पड़ा है। यह बात योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज कही। अहलूवालिया ने यहां कहा कि हम बहुत कुछ कर रहे हैं। और इसका असर दूसरी छमाही में दिखेगा। हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में वृद्धि दर में सुधार आएगा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में वृद्धि दर करीब छह फीसद के आसपास रहेगी जो पहली छमाही के 5.4 फीसद के स्तर से बेहतर होगी।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:48 PM
बैंकिंग लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज करेगा आरबीआई

मुंबई/नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने कहा है कि नए बैंकिंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक को लोकसभा ने मंजूरी दे दी गई है। चक्रवर्ती ने गत दिवस यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि प्रक्रिया तेज की जाएगी। मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा समय लगेगा। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई समय सीमा तय नहीं की। उन्होंने कहा कि पहले बैंकिंग लाइसेंसों के लिए दिशा निर्देश आने हैं। नए बैंक खोलने की इच्छुक कंपनियों ने बैंकिंग विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद जमीनी कार्य शुरू कर दिया है। लोकसभा द्वारा देश के बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2011 पारित किए जाने से इस क्षेत्र में विदेशी निवेश तथा नए निजी बैंकों की स्थापना का मार्ग खुल गया है। विधेयक से भारतीय रिजर्व बैंक को निजी क्षेत्र बैंक के बोर्ड का अधिक्रमण करने तथा सार्वजनिक बैंकों में निजी निवेशकों के मताधिकार पर अधिकतम सीमा को एक प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की अनुमति मिल जाएगी। जिन प्रमुख कंपनियों ने नए बैंक का लाइसेंस लेने के लिए रुचि दिखाई थी उनमें अनिल अंबानी का रिलायंस ग्रुप, वित्तीय सेवा प्रदाता रेलीगेयर ग्रुप, लार्सन एंड टुब्रो तथा श्रीराम ग्रुप है। रेलीगेयर इंटरप्राइजेज के प्रमुख शचिंद्रनाथ ने कहा कि हम इस विधेयक के संसद के ऊपरी सदन में पारित होने तथा रिजर्व बैंक द्वारा अंतिम दिशा-निर्देश लाने का इंतजार कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:49 PM
सैट ने खारिज की सहारा की याचिका
समूह ने की थी समय सीमा बढ़ाने की मांग

मुंबई। सहारा समूह की दो कंपनियों के बॉण्डधारकों को पैसा लौटाने के चर्चित मामले में प्रतिभूति एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने बाजार नियामक सेबी को निवेशकों से सम्बंधित दस्तावेज सौंपने की समय सीमा बढ़ाने सम्बंधी सहारा की याचिका खारिज कर दी। सहारा समूह की कंपनियों सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (एवएचआईसीएल) और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन (एसआईआरईसीएल) द्वारा एक महीने पहले 19 नवंबर को समय सीमा बढ़ाने की अपील की गई थी। इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा विशेष निर्देश पहले ही पारित कर दिए जाने से न्यायाधिकरण द्वारा सहारा समूह की कंपनियों की अपील खारिज कर दी गई। याचिका पर सुनवाई करते हुए सैट ने पाया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित किए गए विशेष निर्देश के मद्देनजर अपील निष्फल हो गई है। सैट ने कहा कि अपील बरकरार नहीं रखी जा सकती क्योंकि मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले ही निर्देश दिया जा चुका है। दोनों कंपनियों ने निवेशकों से सम्बन्धित दस्तावेज सेबी को सौंपने के लिए समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ाने की अपील की थी जिस पर सैट द्वारा सुनवाई के लिए विचार किया जाना था। उच्चतम न्यायालय ने 31 अगस्त को दिए अपने आदेश में दोनों कंपनियों को 10 नवंबर तक दस्तावेज जमा करने को कहा था। हालांकि, 5 दिसंबर को पारित एक अन्य आदेश में उच्चतम न्यायालय ने दोनों कंपनियों को 15 दिनों के भीतर सेबी को दस्तावेज सौंपने को कहा था।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:49 PM
बिजली क्षेत्र में लाएं ज्यादा एफडीआई : संसदीय समिति
संसदीय समिति ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट

नई दिल्ली। एक संसदीय समिति ने बिजली मंत्रालय से इस क्षेत्र में अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने का प्रयास करने को कहा है। फिलहाल बिजली क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है। आकलन पर समिति की लोकसभा में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली क्षेत्र के मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए अधिक से अधिक एफडीआई लाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिएं। इस निवेश से बिजली क्षेत्र को नई प्रौद्योेगिकी तो मिलेगी ही, और कौशल भी हासिल होगा। फ्रांसिस्को सरदिन्हा की अगुवाई वाली समिति ने सुझाव दिया है कि बिजली मंत्रालय को इस क्षेत्र में एफडीआई आकर्षित करने के मजबूत प्रयास करने चाहिएं। इसके साथ ही मंत्रालय को इस दिशा में भविष्य की रणनीतियों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करना चाहिए। समिति ने कहा है कि इस क्षेत्र के समक्ष कई दिक्कतें मसलन र्इंधन की कमी, बिजली वितरण कंपनियों की खस्ता वित्तीय हालत, पर्यावरण सम्बंधी बाधाएं हैं। 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में 88 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इन दिक्कतों से इस लक्ष्य को पाना एक बड़ी चुनौती होगा। 11वीं योजना में देश में 54,964 मेगावट अतिरिक्त बिजली क्षमता जोड़ी गई, जबकि लक्ष्य 78,700 मेगावाट का था।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:51 PM
राजकोषीय घाटे में आएगी कमी : चिदंबरम
12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में तीन प्रतिशत होने की उम्मीद

नई दिल्ली। राजकोषीय सुदृढ़ीकरण के प्रति सरकार के गंभीर होने का दावा करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2016-17 तक राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीन प्रतिशत स्तर तक आ जाएगा। चिदंबरम ने कहा कि सरकार का 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत से तीन प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य है। 12वीं योजनावधि 2012-13 से 2016-17 तक है। चिदंबरम राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सीपी नारायणन, एम वेंकैया नायडू, सीताराम येचुरी और सीएम रमेश के पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 2007-08 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 2.7 प्रतिशत था। लेकिन कर रियायतों और व्यय में वृद्धि के जरिए किए गए राजकोषीय उपायों के कारण घाटे की स्थिति प्रभावित हुई तथा इसमें वृद्धि दर्ज की गई। 2009-10 में तो यह बढ़कर 6.5 प्रतिशत तक पहुंच गया। चिदंबरम ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि राजकोषीय घाटे में कमी लाई जाए लेकिन उसे र्इंधन, खाद्य और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में सब्सिडी देनी होती है। उन्होंने कहा कि सब्सिडी का स्तर आर्थिक स्थिति से प्रभावित होता है। वित्त मंत्री ने कहा कि विश्व आर्थिक मंदी के प्रभाव से निपटने के लिए तीन विशेष पैकेज दिए गए थे। उन्होंने हालांकि कहा कि किसी खास लोगों के समूह को कोई रियायत नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के तहत रियायतें दी गई थीं। चिदंबरम ने कहा कि स्पेक्ट्रम मामले में सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन कर रही है और इसकी नीलामी का दूसरा चरण जल्द ही शुरू होगा।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:51 PM
भारत की आर्थिक वृद्धि प्रशंसनीय : दुंग
वियतनाम ने दिया भारतीय कंपनियों को निवेश का न्यौता

नई दिल्ली। वियतनाम ने वैश्विक नरमी से प्रभावित अपनी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए तेल एवं गैस उत्खनन, बंदरगाह तथा इस्पात उत्पादन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के लिए भारतीय कंपनियों को निवेश का न्यौता दिया है। गत दिवस वियतनाम के प्रधानमंत्री नगुयेन तान दुंग ने पिछले कुछ साल में भारतीय अर्थव्यवसथा की मजबूत वृद्धि की सराहना की और उपग्रह, रिमोट सेन्सिंग प्रौद्योगिकी तथा असैन्य परमाणु प्रौद्योगिकी एवं समुद्री शोध में भारत से मदद की मांग की। दुंग ने यहां कहा कि हम पिछले कुछ साल से भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि की प्रशंसा करते हैं। देश अत्याधुनिक शिक्षा तथा अत्याधुनिक विज्ञान-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चर्चित है। भारत का क्षेत्र में तथा विश्व मंच पर भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है। 2012 में 1800 अरब डॉलर मूल्य की जीडीपी के साथ शीर्ष 10 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि हम वियतनाम में बुनियादी ढांचा, समुद्री बंदरगाह, इस्पात उत्पादन जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए भारतीय कंपनियों का स्वागत करते हैं। भारत को वियतनाम का महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोगी करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चालू वर्ष में दोनों देशों का व्यापार 4 अरब डॉलर पहुंच सकता है और 2015 में इसके 7 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेवा तथा निवेश पर आसियान तथा भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर जल्दी ही हस्ताक्षर होंगे। द्वि-पक्षीय सम्बंधों को और मजबूत बनाने की वकालत करते हुए वियतनाम के प्रधानमंत्री ने कहा कि वियतनाम विभिन्न क्षेत्रों में भारत से मदद लेना पंसद करेगा। उन्होंने कहा कि हम भारत से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खासकर सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी, शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी, उपग्रह तथा तेल एवं गैस उत्खनन समेत विभिन्न क्षेत्रों में मूल्यवान विकास अनुभव से सीखना चाहते हैं। सेवा तथा निवेश पर आसियान-भारत मुक्त व्यापार समझौता के बारे में दुंग ने कहा कि दोनों पक्षों ने समझौते को अंतिम रूप देने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इससे भारत और वियतनाम के बीच व्यापार मजबूत होगा।

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:53 PM
छठवीं बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं वीरभद्र

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह राज्य के ऐसे दिग्गज नेता हैं जिन्हें ना भ्रष्टाचार के आरोपों से शिकस्त मिली न ही कांग्रेस के आपसी मतभेद से नुकासान हुआ। अपने जबरदस्त प्रचार अभियान के बाद वीरभ्रद कांग्रेस को राज्य में फिर सत्ता में वापस ले आये हैं। वीरभद्र छठवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिये तैयार हैं। ऐसा हुआ तो यह उनका एक रिकार्ड होगा। अपने पांच दशकों के राजनीतिक करियर में वीरभद्र सात बार विधायक, पांच बार संसद सदस्य और पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह चार बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और मौजूदा लोकसभा में मंडी ससंदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वीरभद्र 1983 से 1985, 1985 से 1990, 1993 से 1998 और 2003 से 2007 ते मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आज उन्होंने जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘ कांग्रेस अध्यक्षा ही तय करेंगी कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।’’

Dark Saint Alaick
20-12-2012, 07:55 PM
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश के उपाय करेगी शीला सरकार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 23 साल की एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल्ली सरकार ने आज महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कई उपायों की घोषणा की। इनमें परेशानी से घिरी महिलाओं के लिए 24 घंटे काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष और इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए एक कठोर कानून प्रस्तावित करने जैसे उपाय शामिल हैं। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि सरकार महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए एक कठोर कानून लाने की योजना बना रही है और इसके लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जयसिंह से एक मसौदा विधेयक तैयार करने का अनुरोध किया गया है। गत रविवार की रात हुई बलात्कार की इस बर्बर घटना के बाद आलोचना के घेरे में आयी दीक्षित ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक को अंतिम रूप देने से पहले सभी पक्षों से सलाह ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने में इससे मदद मिलेगी। हम मसौदा कानून को अंतिम रूप देने से पहले सभी पक्षों से सलाह लेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की रक्षा के लिए जल्द ही शहर में एक विशाल जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 01:43 PM
राष्ट्रमंडल खेल मामला :
अदालत का कलमाड़ी के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित रिश्वत मामले में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी तथा अन्य के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी तथा साजिश के अपराध में आरोप तय करने का आदेश दिया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश तलवंत सिंह ने कलमाड़ी, आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट तथा नौ अन्य के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से स्विस कंपनी , स्विट टाइमिंग ओमैगा को ठेका दिए जाने के मामले में आरोप तय करने का आदेश जारी किया। इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा था। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया आठ आरोपियों तथा तीन कंपनियों के खिलाफ जालसाजी, फर्जीवाड़े , आपराधिक साजिश तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप बनते हैं । अदालत ने कहा, ‘सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 201 (सबूतों को नष्ट करना), 420 (धोखाधड़ी), 467 , 468 , 471 (साजिश संबंधी), 506 (आपराधिक तरीके से डराना धमकाना) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी आरोप तय करने का आदेश दिया जाता है।’ न्यायाधीश ने कहा, ‘दस जनवरी को सुबह साढे दस बजे औपचारिक रूप से आरोप तय करें।’ सीबीआई ने आरोपियों को वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टाइमिंग , स्कोरिंग तथा रिजल्ट सिस्टम लगाने के लिए गैर कानूनी तरीके से स्विस टाइमिंग को अनाप शनाप दरों पर ठेका दिए जाने के लिए आरोपित किया है। इससे सरकारी खजाने को 90 करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ा। कलमाड़ी और भनोट के अलावा इस मामले के अन्य आरोपियों में आयोजन समिति के महानिदेशक वी के वर्माद्व महानिदेशक (खरीद) सुरजीत लाल, संयुक्त महानिदेशक (खेल) ए. एस. वी. प्रसाद तथा खंजाची एम. जयचंद्रन शामिल हैं । इन लोगों का अब खेल संस्था से कोई संबंध नहंी है। इस मामले में फरीदाबाद स्थित जैम इंटरनेशनल और हैदराबाद स्थित एकेआर कंस्ट्रक्शन नामक दो विनिर्माण कंपनियों के प्रमोटरों पी. डी. आर्य और ए के मदान तथा ए के रेड्डी भी आरोपी हैं । मामले में स्विस टाइम ओमैगा भी आरोपी है। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कलमाड़ी तथा अन्य अधिकारियों ने स्पेनिश कंपनी एमएसएल की कहीं अधिक कम कीमत की बोली को खारिज कर दिया और स्विस टाइमिंग ओमैगा को ठेका दे दिया जिससे सरकारी खजाने को 90 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। आरोपों पर बहस के दौरान सीबीआई के वकील वी के शर्मा ने तर्क दिया था कि कलमाड़ी तथा अन्य ने स्विस कंपनी द्वारा बोली लगाए जाने से पूर्व ही टीएसआर सिस्टम लगाने के लिए स्विस टाइमिंग को ठेका देने का फैसला कर लिया था। शर्मा ने यह भी कहा था कि टीएसआर लगाने के लिए दो निविदाएं मिली थीं एक स्विस टाइमिंग की ओर से तथा एक एमएसएल स्पेन की ओर से और दोनों ही निविदाओं को चार नवंबर 2009 को खोला गया लेकिन कलमाड़ी तथा वर्मा ने 12 अक्तूबर 2009 को हुई एक बैठक में पहले ही घोषणा कर दी थी कि ठेका स्विस टाइमिंग को दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 01:44 PM
होटल में मारपीट के मामले में सैफ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान द्वारा कथित रूप से दक्षिण अफ्रीका निवासी एक कारोबारी इकबाल मीर शर्मा तथा उनके ससुर के साथ कोलाबा में एक लग्जरी होटल में झगड़ा करने की घटना के दस महीने बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में सैफ तथा उनके दो सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त रविन्द्र शिशवे ने आज पे्रट्र को बताया, ‘कोलाबा पुलिस थाने में गुरूवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सैफ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है।’ सूत्रों ने बताया कि सैफ तथा उनके दो दोस्तों शकील लडाक और बिलाल अमरोही पर भारतीय दंड संहिता की धारा 325 के तहत आरोप लगाए गए हैं । पुलिस ने आरोपपत्र में 29 लोगों के बयान भी जोड़े हैं। ताज होटल के वसाबी रेस्त्रां में 22 फरवरी को सैफ तथा उनके दोस्तों को शर्मा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। इन तीनों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। जिस समय झगड़ा हुआ , उस समय 42 वर्षीय अभिनेता सैफ, करीना कपूर, उसकी बहन करिश्मा, मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा तथा कुछ अन्य पुरूष दोस्तों के साथ रेस्त्रां में थे। पुलिस के अनुसार, जब शर्मा ने सैफ तथा उनके दोस्तों द्वारा किए जा रहे हंगामे और शोरशराबे पर आपत्ति जताई तो सैफ ने कथित रूप से उसे धमकी दी और झगड़ा बढने पर शर्मा की नाक पर मुक्का मारा। इससे शर्मा की नाक टूट गई थी। अप्रवासी भारतीय ने यह भी आरोप लगाया था कि सैफ तथा उनके दोस्तों ने उनके ससुर रमन पटेल पर भी हमला किया, लेकिन सैफ का कहना है कि शर्मा ने उनकी महिला मित्रों के खिलाफ असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 01:44 PM
वैवाहिक वेबसाइट पर फोटो अपलोड करना ‘हराम’ : फतवा

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित दरगाह आला हजरत के एक मदरसे ने वैवाहिक वेबसाइट तथा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक इत्यादि पर फोटो अपलोड करने को नाजायज करार देते हुए मुसलमानों को इससे परहेज करने की सलाह दी है। मदरसा मंजर-ए-इस्लाम के फतवा विभाग सें इजहार नामक व्यक्ति ने सवाल पूछा था कि वैवाहिक वेबसाइट और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर फोटो डालना किस हद तक जायज है। इस पर मुफ्ती सैयद मोहम्मद कफील ने कहा कि इस्लाम में तस्वीर को नाजायज करार दिया गया है। ऐसे में इंटरनेट पर शादी के लिये या फिर फेसबुक पर फोटो अपलोड करना हराम होगा। उन्होंने कहा कि शादी के लिये फोटो लगाना बेहयाई है और मुसलमानों को इससे बचना चाहिये। हालांकि उन्होंने कहा कि बगैर तस्वीर वाला बायोडाटा इंटरनेट पर डाला जा सकता है। इसके अलावा पासपोर्ट, हज या फिर अन्य आवेदनों के लिये फोटो लगायी जा सकती है, बशर्ते ऐसा करना जरूरी हो। कफील ने कहा कि इस्लाम में तस्वीर की मनाही का मूल उद्देश्य किसी साकार चीज की पूजा-परस्तिश को रोकना है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 01:45 PM
मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह को मिली जमानत

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा दाखिल आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आज जमानत प्रदान कर दी। अदालत द्वारा 17 नवंबर को जारी किए गए समन की तामील करते हुए सिंह मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार की अदालत में पेश हुए और अदालत ने उन्हें 50 हजार रूपये के निजी मुचलके तथा इतनी ही राशि की जमानत राशि पर जमानत प्रदान कर दी। अदालत के बाहर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि अब वह गडकरी के खिलाफ अपने सभी आरोपों को साबित करेंगे । उन्होंने कहा, ‘अब मैं अदालत के सामने सब कुछ कह सकता हूं कि किस तरह गडकरी ने एक कारोबारी के रूप में काम किया और किस प्रकार उनके अन्य कारोबारियों के साथ संबंध हैं और उनकी सभी कंपनियां फर्जी हैं तथा उन्होंने कैसे लाभ कमाया।’ अदालत ने सिंह के खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत पाने के बाद उन्हें सुनवाई का सामना करने के लिए अदालत में पेश होने को कहा था। गडकरी ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। सिंह ने गडकरी पर आरोप लगाया था कि उनके अपनी पार्टी के सांसद अजय संचेती के साथ कारोबारी संबंध हैं । शिकायत में यह भी कहा गया था कि सिंह ने गडकरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संचेती को कोयला ब्लाक आवंटन के जरिए 490 करोड़ रूपये कमाए। अदालत में दर्ज कराए गए अपने बयान में गडकरी ने संचेती के साथ किसी भी प्रकार के कारोबारी संबंधों से इनकार किया था और कहा था कि सिंह ने उनके खिलाफ पूरी तरह झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए हैं। वकील अजय दिगपाल के जरिए दाखिल की गयी अपनी याचिका में भाजपा नेता गडकरी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत सिंह पर मुकदमा चलाए जाने की मांग की थी। अदालत ने कहा था कि सुनवाई के दौरान सिंह को अपना बचाव करने का मौका मिलेगा। अपनी याचिका में गड़करी ने आरोप लगाया था कि उनकी सार्वजनिक जीवन में उनकी गरिमा को कम करने के लिए सिंह ने उनके खिलाफ मानहानिकजनक आरोप लाए और ऐसा उनकी छवि खराब करने की गलत नीयत के साथ किया गया। सिंह ने कहा, ‘मैं गडकरी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अदालत में वह कहने का मौका दिया है जो पहले मैंने प्रेस में कहा था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी टिप्पणियों (गडकरी के संबंध में) पर कायम हंू । मुझे केवल थोड़ा और शोध करने की जरूरत है।’ कांगे्रस नेता ने यह भी कहा, ‘मेरा मकसद यह दिखाना है कि भाजपा की असलियत क्या है जबकि वह कहती है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी गडकरी से कोई निजी रंजिश नहीं है। अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 31 जनवरी की तारीख तय की है। इससे पूर्व गडकरी ने कहा था कि सिंह ने जानबूझकर उन्हें संचेती का कारोबारी सहयोगी बताया था, जिनके साथ उनके किसी प्रकार के संबंध नहीं हैं और न ही संचेती ने उनसे कोई फायदा उठाया है।

Dark Saint Alaick
21-12-2012, 01:47 PM
युवती के साथ बलात्कार के बाद आरोपी फरार

टीकमगढ। मध्य प्रदेश के टीकमगढ जिले के सेंधरी गांव में आज शाम एक व्यक्ति ने खेत पर काम कर रही युवती के साथ बलात्कार करने के बाद उसे सुनसान जगह पर गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सेंधरी थाना पुलिस ने आरोपी नरेंश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्नीस वर्षीय युवती खेत पर काम कर रही थी। आरोपी आया और उसे जबरन अपने साथ ले गया। बलात्कार के बाद आरोपी ने युवती को गड्ढे में फेंक दिया, जिससे उसको शरीर चोट पहुंची है। युवती को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया है।