PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 [26] 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:55 AM
जरदारी के निमंत्रण को मनमोहन के स्वीकार करने पर अमेरिका ने खुशी जताई

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से निकट भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करने के फैसले पर वह खुश है और ऐसे कदम से दोनों पड़ोसी मुल्कों के रिश्ते सुधरेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि हम बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को दिल्ली में मुलाकात का मौका मिला तथा सिंह ने पाकिस्तान जाने का जरदारी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि हम यह पहले से कहते रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच विस्तृत एवं सुधारे हुए सम्बंध से न सिर्फ दोनों मुल्कों और बल्कि पूरे क्षेत्र का फायदा होगा। विक्टोरिया ने कहा कि ऐसे में हम नए कदम की सराहना करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में प्रगति होती रहेगी।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:56 AM
बापू से जुड़े सामानों की नीलामी हुई तो पद्मश्री लौटाएंगे गिरिराज किशोर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15582&stc=1&d=1334094974

कानपुर। लंदन में महात्मा गांधी से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी से दुखी प्रख्यात गांधीवादी लेखक गिरिराज किशोर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार ने बापू की इन वस्तुओं की नीलामी रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए तो वह पद्मश्री सम्मान लौटा देंगे। उन्होंने कहा कि जब उन्हें मालूम हुआ कि लंदन में आगामी 17 अप्रेल को बापू के खून से सनी मिट्टी और घास तथा कुछ अन्य सामान नीलाम किए जा रहा है, तब से उनका मन काफी दुखी है और उन्होंने इस बात का फैसला कर लिया है कि अगर सरकार ने इस नीलामी को रोकने के कोई सार्थक उपाय न किए तो वह 18 अप्रेल को पद्मश्री सम्मान कानपुर के जिला अधिकारी या उत्तर प्रदेश के गर्वनर को वापस कर देंगे, क्योंकि गांधी से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी देखी नहीं जाएगी और इसके बाद वह सत्याग्रह भी करेंगे। गिरिराज किशोर ने बताया कि प्रधानमंत्री के दो साल पहले कानपुर आगमन पर उन्होंने अपने उपन्यास की अंग्रेजी प्रति दि गिरमिटिया सागा उन्हें भेंट भी की थी। लेखक गिरिराज किशोर ने बापू से जुड़ी इन वस्तुओं की नीलामी को रोकने के लिए इसी माह पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र भी लिखा है, लेकिन अभी तक उन्हें पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है। पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन द्विवेदी और अभिषेक मनु सिंघवी को भी भेजी है, लेकिन इन दोनों नेताओं से भी कोई उत्तर नहीं मिला है। किशोर ने बताया प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र में उन्होंने लिखा था कि गांधी राष्ट्रपिता है उनसे जुड़ी सभी अवशेष राष्ट्र की संपत्ति है। चाहे वह उनका चश्मा हो, या चर्खा हो या वह मिट्टी जिसकी घास पर गोली लगने के बाद उनका खूून गिरा था। यह कैसे होता है कि हमारी राष्ट्रीय धरोहर विदेश पहुंच जाती है और हम कुछ नहीं कर पाते है। ऐसा कोई तो कानून होना चाहिए, जो इस तरह की चीजों पर प्रतिबंध लगा सकें। उनसे जुड़ी वस्तु तक को हम देश में नहीं रखा पाते है, जो हमारे लिए शर्म की बात है। अफसोस है कि हम राष्ट्रपिता से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी पर भी खामोश है। गिरिराज किशोर ने कहा कि मेरी पुस्तक पहला गिरमिटिया के लिए मैंने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की और उन स्थानों पर जाकर गहरा शोध किया, जहां महात्मा गांधी ने भारतीय मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया था। बाद में इसको किताब के रूप में लिखा और उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2007 में पहला गिरमिटया के लेखक गिरिराज किशोर को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री से नवाजा गया था। इस पुस्तक का अंग्रेजी में 'द गिरमिटिया सागा' शीर्षक से भी प्रकाशित हुई। गिरिराज किशोर ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में आगे लिखा कि मुझे नहीं मालूम है कि भारत के उच्चायुक्त लंदन में कौन से राष्ट्र के मुद्दों को सुलझाने बैठे है, जब वे राष्ट्रपिता से जुड़े सामानों की नीलामी को तमाशे की तरह देख रहे है। हमारे विदेश और संस्कृति मंत्रालय भी इतने संवेदनशील मुद्दे को नोटिस में लेने में नाकाम रहे है, जो शर्म की बात है। यदि बापू से जुड़े सामानों की लंदन में नीलामी हुई तो मुझे नहीं लगता कि मैं राष्ट्रीय सम्मान के योग्य हूं और मुझे सरकार द्वारा दिया गया पद्मश्री सम्मान वापस करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कानपुर के सिविल लाइन के सूटरगंज इलाके में रहने वाले गिरिराज किशोर पहला गिरमिटिया के अलावा दलित विमर्श संदर्भ गांधी तथा हिन्द स्वराज पुस्तक की कमेंटरी भी लिख चुके है। उन्हें पद्मश्री के अलावा व्यास सम्मान, उत्तर प्रदश महात्मा गांधी सम्मान, भारतीय भाषा परिषद सम्मान भी मिल चुके है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:58 AM
लोगों की भावना आहत नहीं होने दी जाएगी : कांग्रेस

नई दिल्ली। महात्मा गांधी के रक्त के बंद से सनी घास और मिट्टी की नीलामी किए जाने से पहले कांग्रेस ने मंगलवार को विश्वास जताया है कि सरकार ऐसी स्थिति को टालने में सफल होगी जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो। यह घास और मिट्टी उसी जगह की है जहां 1948 में राष्ट्रपिता की हत्या की गई थी। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस बात का भरोसा रखिए कि सरकार ऐसे किसी कदम को अनुमति नहीं देगी, जिससे भारत के लोगों की भावनाएं आहत हों, क्योंकि महात्मा गांधी का न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में सम्मान है। महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने इस नीलामी पर चिंता जताई है। ब्रिटेन का नीलामी घर मुलक इस नीलामी की योजना बना रहा है। उसे उम्मीद है कि इस नीलामी से उसे 85 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:59 AM
उत्तर कोरिया तैयार है उपग्रह को रॉकेट में रखने के लिए

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया अपने रॉकेट के प्रक्षेपण की तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है और उम्मीद है कि मंगलवार को उसमें उस उपग्रह को रखा जाएगा जिसे अंतरिक्ष में ले जाना है। उत्तर कोरिया के अंतरिक्ष विकास विभाग के उप निदेशक रूकुम चोल ने यहां संवाददताओं से कहा कि उम्मीद है कि हम आज यह काम पूरा कर लेंगे। रॉकेट का प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के संस्थापक नेता की 100 वीं जयंती के अवसर पर 12 से 16 अपै्रल के बीच होना है । चोल ने दोहराया कि इस प्रक्षेपण से क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है। उल्लेखनीय है कि जापान और अमेरिका सहित कई देश आशंका जाहिर कर चुके हैं कि बैलास्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बहाने इसे छोड़ा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:59 AM
लापता श्रीलंकाई नेता आस्ट्रेलिया यात्रा पर

कोलंबो। शुक्रवार से लापता फ्रन्टलाइन सोशलिस्ट पार्टी (एफएसपी) के नेता प्रेम कुमार गुणरत्नम का पता लगा लिया गया है और वह आस्ट्रेलिया यात्रा पर जा रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि एफएसपी ने आरोप लगाया था कि 42 वर्षीय गुणरत्नम और एक महिला कार्यकर्ता डिमुथू अटयगले को एक अज्ञात संगठन ने अगवा कर लिया है और इस घटना के लिए उन्होंने सरकार जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने उनके हिरासत में होने की खबर का खंडन किया। उनके लापता होने के बावजूद एफएसपी ने सोमवार को कोलंबो में अपने उद्घाटन सम्मेलन का आयोजन किया। गुणरत्नम एक तमिल हैं, जिन्होंने आस्ट्रेलिया की रहने वाली एक सिंघली महिला से शादी की है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:59 AM
उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण को अमेरिका, दक्षिण कोरिया मानेंगे भड़काऊ

वाशिंगटन। पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण को अमेरिका और दक्षिण कोरिया अत्यंत भड़काऊ और संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों सहित अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन मानेंगे। मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा ने उत्तर कोरिया के अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष किम क्वान जिन से टेलीफोन पर बात की है। दोनों नेताओं के बीच इस बातचीत के बाद पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा कि दोनों नेता उत्तर कोरिया द्वारा किए जाने वाले मिसाइल प्रक्षेपण को अत्यंत भड़काऊ एवं अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों तथा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन मानेंगे। पेनेटा और किम ने उत्तर कोरिया के प्रयासों पर कड़ी नजर रखने और कोरिया गणराज्य की रक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इससे पूर्व व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने उत्तर कोरिया की योजना को उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 03:00 AM
फिलीपीन में बम फटने से 22 सैनिक घायल

इसाबेला (फिलीपीन)। फिलीपीन में 22 सैनिक उस समय घायल हो गए जब अलकायदा से जुड़े उग्रवादियों के एक गढ़ में वे गश्त पर थे। घायलों में सात की हालत गंभीर है। सेना के स्थानीय कमाण्डर कर्नल रिकार्डो विसाया ने एएफपी को बताया कि सुदूर इलाके में पिछले माह अबू सैयाफ उग्रवादियों से छीने गए एक शिविर के बाहर गश्त के दौरान सैनिक बम की चपेट में आ गए। इससे पहले बासलिन द्वीप स्थित इस शिविर का इस्तेमाल अबू सैयाफ अपहरण किए लोगों को छिपाने के लिए करता था। मार्च में हमले के बाद इसे सेना ने कब्जे में ले लिया। विसाया ने बताया कि शिविर के चारों ओर विस्फोटक सामग्री बिछाई गई है जिसकी पहचान काफी मुश्किल है। उन्होंने बताया कि अबू सैयाफ ने जब शिविर खाली किया तो वे विस्फोटक सामग्री बिछा कर गए जिसकी चपेट में सैनिक आ गए। घायलों को लाने के लिए हेलीकाप्टर भेजे गए हैं। अबू सैयाफ 1990 के दशक के शुरू से अलकायदा की मदद से अस्तित्व में आया। वह फिलीपीन में कई हमलों और विदेशी नागरिकों के अपहरण के लिए जिम्मेदार हैं। अमेरिकी सैनिक दक्षिणी फिलीपीन में हैं और अबू सैयाफ के उग्रवादियों की तलाश के लिए स्थानीय सैनिकों को प्रशिक्षण देते हैं।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 03:00 AM
दिलीप कुमार के पुश्तैनी मकान पर कई लोगों का दावा

इस्लामाबाद। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पेशावर स्थित पुश्तैनी घर को अपने तहत लेने का पाकिस्तानी सरकार का प्रयास विवादों में पड़ गया है क्योंकि इस संपत्ति पर कई व्यक्तियों ने अपना दावा पेश कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत की सरकार ने हाल ही में एलान किया था कि पेशावर के किसा ख्वानी बाजार इलाके के मोहल्ला खुदादाद में स्थित दिलीप कुमार के मकान को हासिल करने की योजना है। फिलहाल इस संपत्ति पर कब्जा रखने वाले इकरामुल्लाह ने संवाददाताओं को बताया कि इस पर सिर्फ उनका अधिकार है। उन्होंने कई लोगों के दावे को खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के पिता गुलाम सरवर ने इस मकान को खरीदा था, लेकिन 1944 में उन्होंने इसे याकूब कुरैशी को बेच दिया। कुरैशी का 1981 में निधन हो गया और उनके बेटे मुहम्मद बादशाह ने 2005 में इसे बेचा। इकरामुल्ला का कहना है कि उन्होंने इसे 55 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने कहा कि बादशाह ने पैसे लिए और बाद में मकान की रजिस्ट्री हाजी लाल नामक शख्स के नाम पर कर दी। इसके बाद उन्होंने अदालत का रु ख किया।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 03:00 AM
भारत विरोधी विषवमन से अब पाक में नहीं मिलते वोट

चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान संबंधों को और सामान्य बनाने के लिए दोनों देशों की जनता के बीच आपसी मेलजोल को प्रोत्साहित किए जाने पर जोर देते हुए पड़ोसी देश के एक सेवानिवृत न्यायाधीश का कहना है कि उनके देश में राजनेताओं को भारत के खिलाफ जहर उगलने से अब वोट नहीं मिलते। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश तथा पाकिस्तान बार कौंसिल के सदस्य चौधरी मोहम्मद रमजान ने यहां कहा कि दस साल पहले, ऐसे हालात थे कि कोई भी राजनेता भारत के खिलाफ जहर उगल कर वोट हासिल कर लेता था। लेकिन आज, हालात बदल गए हैं। अब जो अच्छे रिश्ते (भारत के साथ) बनाने की बात करता है, लोग उसका समर्थन करते हैं। यह बदलाव का संकेत है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को और सामान्य बनाने के लिए दोनों ओर की जनता के बीच मेलजोल बढ़ाने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बहुत से परिवार हैं जिनके रिश्तेदार और दोस्त सीमा के आर-पार रहते हैं। रमजान ने कहा कि वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया जाना चाहिए। जो भी सही आदमी आना जाना चाहता है, उसे वीजा मिलना चाहिए। कोई रोक नहीं होनी चाहिए। रमजान पंजाब एवं हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के बार कौंसिल के निमंत्रण पर भारत आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता अमृतसर जिले के अजनाला तहसील से ताल्लुक रखते थे।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 03:02 AM
सईद ने किया भूमिगत नहीं होने का फैसला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15583&stc=1&d=1334095301

लाहौर। अमेरिका की ओर से एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किए जाने के बाद जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज मोहम्मद सईद ने फैसला किया है कि वह छिपकर नहीं रहेगा। जमात-उद-दावा के सूत्रों का कहना है कि पहले सईद के दोस्तों ने इस प्रमुख चरमपंथी को सलाह दी थी कि उसे कुछ वक्त के लिए भूमिगत हो जाना चाहिए। बीते सप्ताह अमेरिका की ओर से उस पर ईनाम का एलान किया गया था। जमात के एक सदस्य ने बताया कि उसके संगठन का मानना है कि अगर सईद भूमिगत हो जाता है तो संगठन और उसकी दोनों की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। पाकिस्तान के लगभग सभी राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद को लेकर यही कहा है कि उसे भूमिगत नहीं होना चाहिए। जमात का दावा है कि सईद को पाकिस्तान की कई प्रमुख पार्टियों पीएमएल-एन, पीएमएल-क्यू, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) की हिमायत हासिल है। इस संगठन के सदस्य ने बताया कि लगभग 40 दलों के नेता सईद के तहत बने बैनर ‘दफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल’ के साथ हैं और उससे कहा है कि वह अमेरिका एवं भारत के खिलाफ लोगों को प्रोत्साहित करे। जमात-उत-दावा के सदस्य ने कहा कि विभिन्न लोग अलग-अलग तरह से पूरे मामले को पेश कर रहे हैं। परंतु कई नेताओं का सईद को समर्थन है। पीएमएल एन के चौधरी निसार अली खान, पीएमएल क्यू के चौधरी शुजात हुसैन, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के जावेद हाशमी और जेयूआई के फजलुर रहमान ने सईद को फोन किया और उसके साथ एकजुटता जताई। उसने कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं से समर्थन मिलने के बाद कोई भी छिपकर रहना पसंद नहीं करेगा। वर्ष 2008 के मुंबई हमले की साजिश रचने वाला सईद इस घटना के बाद छह महीने तक यहां नजरबंद था। जमात-उद-दावा लश्कर का मुखौटा है और इस बात को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी कह चुकी है। हाल के दिनों में सईद पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करता रहा है और इस मुद्दे पर लोगों को लामबंद करने का प्रयास करता रहा है। सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सईद सोमवार को लाहौर में था और मंगलवार को वह सहीवाल जिले में है। वह अपने समर्थकों को संबोधित कर रहा है और भारत एवं अमेरिका के खिलाफ उकसा रहा है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 03:03 AM
साढ़े चार सौ से अधिक आईएएस अधिकारियों को लेना होगा प्रशिक्षण

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के देशभर में विभिन्न विभागों में कार्यरत 450 से अधिक अधिकारियों को मध्यावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा है और ऐसा न करने वालों को उनके सेवाकाल के कुछ लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। 453 अधिकारियों की सूची राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजी गई है। उनसे इन अधिकारियों को समय पर भेजने के लिए कहा गया है ताकि वे अनिवार्य मध्यावधि करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमसीटीपी) में हिस्सा ले सकें। कुल अधिकारियों मेंं से 1998-2004 के बीच के 278 आईएएस अधिकारियों को दो जुलाई से 24 अगस्त 2012 के बीच आयोजित तीसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है। शेष 1979-84 के दौरान नियुक्त 175 अधिकारी एक अक्टूबर से दो नवंबर 2012 तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहा है कि एमसीटीपी के सभी चरण अनिवार्य हैं। साथ ही विदेशी, घरेलू संस्थानों और संकायों के साथ विशेष योजना बनाना आवश्यक है। विभाग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिए निर्देश में कहा है कि चरण तीन और चरण पांच के लिए आॅनलाइन आवेदन करने वाले अधिकारियों को समय पर छुट्टी दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। हालांकि 31 दिसंबर 2015 को अथवा उससे पहले सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होना जरूरी नहीं है। हाल ही में विभाग ने कैडर कंट्रोलिंग अथोरिटी को पत्र लिखकर एमसीटीपी के अनिवार्य प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में असफल रहने वाले अधिकारियों को किसी प्रकार का लाभ नहीं देने के लिए कहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारियों को और कुशल बनाने के लिए आयोजित किया जाता है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 03:04 AM
विदेश मंत्री पद से हटाई जा सकती हैं हिना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15584&stc=1&d=1334095466

इस्लामाबाद। अमेरिका के एक राजनयिक से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के विरोधाभासी बयान देने वाली पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बारे में अटकलें हैं कि उनका विभाग बदला जा सकता है। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की ओर से दिए गए एक बयान से हिना रब्बानी को विदेश मंत्री पद से हटाने की अटकल शुरू हुई। गिलानी ने संवाददाताओं से बातचीत में यह कहकर सबको चौंका दिया कि भारत के साथ कश्मीर जैसे मुद्दे को हल करने के लिए ‘फ्रेस टीम’ बातचीत करेगी। वहां मौजूद पत्रकारों ने भी प्रधानमंत्री के बयान का ज्यादा मतलब नहीं निकाला और खुद गिलानी ने भी नहीं स्पष्ट किया कि उनके ‘फ्रेस टीम’ कहने का क्या मतलब है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के उप सहायक विदेश मंत्री थॉमस नाइड्स उस वक्त हैरान रह गए जब बीते चार अप्रैल को मुलाकात के दौरान खार ने सार्वजनिक तौर पर राष्ट्रपति की टिप्पणी पर विरोधाभासी बयान दिया। शिकागो में अफगानिस्तान पर मई में होने वाले सम्मेलन में पाकिस्तान के शामिल होने के मुद्दे पर जरदारी ने कहा था कि अगर अमेरिका औपचारिक निमंत्रण देता है तो उनका देश इस पर चर्चा करने को तैयार है। दूसरी ओर, हिना रब्बानी ने कहा कि इस मामले पर संसद के संयुक्त सत्र के पूरा होने तक बात नहीं हो सकती। गिलानी के बयान के बाद से स्थानीय मीडिया में अटकलें शुरू हो गईं कि हिना रब्बानी का विभाग बदला जा सकता है। कहा जा रहा है कि हिना रब्बानी को नया विभाग सौंपा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:44 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15585&stc=1&d=1334130226

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 11:30 AM
आईआईटी में ट्रेड्स का फैसला प्रवेश संख्या व परिस्थितियों के आधार पर

जयपुर। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री रामकिशोर सैनी ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बताया कि आईटीआई में संचालित व्यवसायों की मंजूरी या बंद व स्थानांतरित करने का निर्णय जिले की परिस्थितियों के अनुसार, विगत वर्षों में प्रवेश की स्थिति के आकलन के बाद या स्थानीय जनप्रतिनिधि के सुझाव के आधार पर लिया जाता है। प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए सैनी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में राज्य के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की स्थिति का आकलन कर ऐसे व्यवसाय जिनमें 5 या इससे कम प्रशिक्षणार्थियों का प्रवेश हुआ, वहां या तो व्यवसायों का स्थान परिवर्तन कर दिया गया या वे बंद कर दिए गए तथा इंस्ट्रक्टर्स को दूसरे संस्थानों में स्थानांतरित कर दिया गया। सैनी ने बताया कि कुल 32 आईटीआई में से 11 संस्थाओं को बंद कर दिया गया, जबकि 21 संस्थानों में छात्र संख्या कम है। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में छात्र संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में 15 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 15 व्यवसायों को नए व्यवसाय में परिवर्तित किया गया, 6 संस्थानों के 6 व्यवसायों का स्थान परिवर्तन किया गया तथा 6 संस्थानों के 6 व्यवसायों को बंद किया गया। उन्होंने कोटा जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के बारे में बताया कि वहां गत वर्ष में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश स्थानों में वृद्धि की गई है। कोटा में पहले 365 प्रवेश स्थान स्वीकृत थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 892 हो गई है। इससे पहले विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के मूल प्रश्न के जवाब में सैनी ने बताया कि व्यवसायों में प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों पर मांग के अनुसार व्यवसाय खोलने संबंधी निर्णय गुणावगुण व वित्तीय उपलब्धता के आधार पर लिया जाता है। उन्होंने कोटा जिले में व्यवसायों से संबंधित आवेदनों का पिछले 5 वर्षों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 11:32 AM
इस साल जुलाई में होगी टेट, शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी
टेट पास ही बैठ सकेंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा में

जयपुर। राज्य में अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा (टेट) जुलाई में होगी। प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती में वे ही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने टेट की परीक्षा पास कर ली हो। केवल बीएड या एसटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से किसी ने आवेदन किया है तो वे परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा ने राज्य विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। वे भाजपा के हेमसिंह भडाना के मूल सवाल पर हुई चर्चा में सदस्यों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस मुद्दे पर प्रतिपक्ष के सदस्यों ने शिक्षक भर्ती को लेकर सवालों की बौछार कर दी। भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी, गुलाबचंद कटारिया और माकपा के अमराराम ने टेट की परीक्षा प्रदेश में हाल ही हो रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा से पहले कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से पात्रता परीक्षा नहीं होने के कारण हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती आरपीएससी से कराने की भी मांग की। इसको लेकर पक्ष और प्रतिपक्ष के सदस्यों में खासी बहस हुई।
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि टेट वर्ष में एक बार ही कराना जरूरी है। शर्मा ने बताया कि एनसीटीई ने अध्यापकों की भर्ती से पूर्व टेट पास करना जरूरी कर दिया है। ऐसे में सिर्फ बीएड, एसटीसी वालों के आवेदन मान्य नहीं होंगे। अगर किसी ने आवेदन किया है तो वह निरस्त होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिनियम 2009 बना है जो पूरे देश में एक अप्रेल 2010 से लागू है और इसी अधिनियम के तहत टेट कराना जरूरी हो गया है। उन्होंने गत वर्ष आयोजित टेट परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं करने के संबंध में स्पष्ट किया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 फरवरी 2011 को इस संबंध में जारी विस्तृत दिशा निर्देशों में 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता रखी थी। बोर्ड ने इस संबंध में जारी विज्ञापन में भी यह साफ लिखा हुआ था। शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन में केवल अजा-जजा, ओबीसी व एसबीसी के अभ्यार्थियों को 10 प्रतिशत एवं विधवा-परित्यक्ता महिलाओं को 15 प्रतिशत व निशक्तों को टेट में 20 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई थी।
उन्होंने तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा आरपीएससी से कराने के संबंध में कहा कि मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद 10 जून 2011 को एक अधिसूचना जारी कर प्राथमिक व उप्रा स्कूलों में अध्यापकों के चयन का कार्य अब जिला परिषदों को दिया जा चुका है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में टेट आयोजित करने का निर्णय लिया जा चुका है। वर्ष 2011-12 के लिए टेट का आयोजन 31 जून 2011 को किया गया। वर्ष 2012-13 में टेट आयोजित करने का कार्यक्रम शीघ्र तय कर दिया जाएगा। परीक्षा जुलाई के अंत में करवाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में वर्तमान में 61 हजार 374 तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षकों के पद रिक्त हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 41 हजार पदों पर चयन व नियुक्ति की कार्यवाही पंचायती राज विभाग की ओर से जिला परिषदों के जरिए की जा रही है। इन 41 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होने पर रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में 20 हजार अध्यापकों की ओर भर्ती करने की घोषणा मुख्यमंत्री के बजट भाषण में की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विशेष शिक्षकों के लिए भी टेट पास होना जरूरी है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 11:55 AM
टाइटेनिक की 100वीं बरसी पर विशेष श्रृंखला चलाएगा नेशनल जिओग्रफिक चैनल

नयी दिल्ली । ‘टाइटेनिक’ फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरुन और उसके मलबे को ढंढने वाले बॉब बलार्ड 15 अप्रैल को इस बहुचर्चित यात्री जहाज की 100वीं बरसी पर फिर से उसके मलबे के पास जाएंगे। नेशनल जिओग्रफिक चैनल कैमरुन और बलार्ड के जरिए 14 अप्रैल को एक विशेष श्रृंखला के तहत टाइटेनिक पर कार्यक्रम दिखाएगा। डूबने से पहले टाइटेनिक के अंतिम क्षणों पर आधारित एक खोजी वृतचित्र भी चैनल पर प्रसारित होगा, जिसका निर्माण कैमरुन ने किया है। गौरतलब है कि विश्व की सबसे आलीशान और कभी न डूबने वाली जहाज कहे जाने वाली टाइटेनिक 15 अप्रैल 1912 की रात बर्फ के चट्टान से टकरा कर डूब गयी थी। इस पर सवार 1500 से भी अधिक लोगों की डूब कर मौत हो गई थी। इस विशेष श्रृंखला के तहत ‘टाइटेनिक: द फाइनल वर्ड विद जेम्स कैमरुन’, सेव दी टाइटेनिक विद बॉब बलार्ड’ और ‘टाइटेनिक: केस क्लोज्ड’ नाम के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 11:56 AM
इराक के भगोड़े उपराष्ट्रपति का दावा, उनके दो अंगरक्षकों की हत्या की गई

बगदाद । इराक के भगोड़े उपराष्ट्रपति का कहना है कि पिछले महीने आंतकवाद संबंधी पूछताछ के दौरान सुरक्षा बलों ने उनके और दो अंगरक्षकों की हत्या कर दी । इराक के शीर्ष सुन्नी अधिकारी तारीक अल-हाशमी के कार्यालय से कल जारी बयान में आरोप लगाया गया है कि दोनों की मौत पूछताछ के दौरान हुई है । बयान में दोनों के नाम नहीं दिए गए हैं । केवल दोनों के नाम के शुरूआती अक्षर ‘ए एच’ और ‘ए ए’ दिए गए हैं । बयान में कहा गया है कि दोनों की हत्या मार्च के अंत में बगदाद में होने वाले अरब शिखर सम्मेलन से पहले ही कर दी गई थी । बयान के मुताबिक, ‘सुरक्षा बलों ने उस वक्त हत्याओं की घोषणा नहीं की क्योंकि उन्हें डर था कि शिखर सम्मेलन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ।’ इस आरोप पर प्रतिक्रिया के लिए इराक सरकार के अधिकारियों से संपर्क नहीं किया जा सका । बयान में इन दोनों के अलावा तीसरे अंगरक्षक आमीर सरबुत जिदान अल-बतावी की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है ।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 11:58 AM
मेडिकल जांच के बाद वापस लौटे सउदी के युवराज

रियाद । सउदी के युवराज नायेफ बिन अब्दुल अजीज अमेरिका में मेडिकल जांच और उसके बाद छुट्टियां मना कर वापस लौट आए हैं । सरकारी संवाद समिति ‘एसपीए’ की खबर के मुताबिक, युवराज नायेफ कल शाम रियाद वापस लौटे । मार्च में शाही महल ने कहा था कि अमेरिका के क्लीवलैंड में हुई मेडिकल जांच की रिपोर्ट सामान्य आने के बाद युवराज छुट्टियां मनाने अल्जीरिया गए थे । अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि उन्होंने कैसी जांच करायी है । युवराज नायेफ करीब चार दशकों तक देश के गृह मंत्री रहे हैं । उन्हें अल-कायदा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी जाना जाता है । 78 वर्षीय नायेफ को उनके भाई की मृत्यु के बाद पिछले वर्ष अक्तूबर में युवराज बनाया गया ।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 11:59 AM
तेज आर्थिक वृद्धि बढा रही है आर्थिक विषमता, अस्थिरता का खतरा : एडीबी

नयी दिल्ली । भारत समेत विभिन्न विकासशील एशियाई देशों में तेज आर्थिक वृद्धि के चलते अमीर-गरीब के बीच की खाई बढ रही है और यह देशों की स्थिरता के लिए खतरनाक हो सकती है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की वार्षिक रपट ‘एशियाई विकास का परिदृश्य-2012’ में कहा गया है, ‘एशिया की तेज वृद्धि के कारण लाखों लोग पीछे छूट रहे हैं जिससे गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ रही है और इससे इस क्षेत्र की स्थिरता को खतरा है।’ इस रपट में कहा गया कि इस क्षेत्र में आय का फर्क उल्लेखनीय रूप से बढ रहा है जहां एक फीसद सबसे अमीर परिवारों के पास इस क्षेत्र की कुल आय का आठ फीसद हिस्सा है। रपट में कहा गया कि इस क्षेत्र के ज्यादातर देशों में कुल आय का करीब 20 फीसद हिस्सा पांच फीसद सबसे अमीर लोगों के पास जाता है। सबसे अमीर परिवारों के पास आय बढी है। क्षेत्र में 1990 की शुरूआत से लेकर 2010 के बीच आय असमानता गुणांक 33 से बढकर 37 पर पहुंच गया है। यह चीन में असमानता में हुई वृद्धि (32 से 43) और इंडोनेशिया (29 से 39) के मुकाबले कम है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अन्य सार्वजनिक सेवाओं की असमान पहुंच के कारण असमानता बढ रही है और इससे गरीबों के अपने जीवन स्तर को बढाने के मौके बाधित हो रहे हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 11:59 AM
हुकुम सिंह भाजपा विधानमंडल दल के नेता चुने गये

लखनउ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से भाजपा के विधायक हुकुम सिंह को आज पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने यहां बताया कि पार्टी विधायकों तथा पदाधिकारियों की बैठक में दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा विधायक कलराज मिश्र ने पार्टी विधानमंडल दल के नेता पद के लये हुकुम सिंह के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे अनेक सदस्यों ने मंजूर कर लिया। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक टी. सी. गहलोत तथा नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। गौरतलब है कि सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधायक हैं और वह पिछली विधानसभा में भाजपा विधानमंडल दल के उपनेता थे।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:01 PM
कारगिल में फंसे यात्रियों को आज निकाला जाएगा

श्रीनगर ।हिमपात के कारण जोजिला दर्रा बंद होने से पिछले साल एक दिसम्बर से जम्मू.कश्मीर के शेष हिस्सों से कटे लद्दाख क्षेत्र के सीमा पर स्थित कारगिल में फंसे यात्रियों को निकालने का काम वायुसेना का आईएल.76 विमान आज शुरू कर देगा। कश्मीर में संभागीय आयुक्त के कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी.ओएसडी. आमिर अली ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायुसेना कल जम्मू और लेह तथा ।3 अप्रैल को श्रीनगर से लेह के बीच आईएल.76 विमान के संचालन पर सहमत हो गयी है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण कारगिल कुरियर उडान के लगातार रद्द होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने कारगिल में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए विमान का प्रबंध किया है। कारगिल में चूंकि आईएल.76 विमान उतर नहीं सकता है. इसलिए इसे श्रीनगर-लेह और जम्मू-लेह के बीच संचालित करने का निर्णय लिया गया है। अली ने बताया कि यात्रियों को सरकारी बसों में लेह से कारगिल ले जाया जाएगा।कारगिल जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गयी है कि जो यात्री पहले ही कारगिल कुरियर उडान संख्या 41 से 46 के टिकट खरीद चुके हैं, उन्हें शुक्रवार को सुबह साढे छह बजे कारगिल हाउस बेमिना में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:02 PM
स्मृति बनी वर्ष की हीरो महिला पेशेवर गोल्फर

नयी दिल्ली । भारत की सबसे सफल गोल्फर स्मृति मेहरा को आज यहां 2011-12 के लिये हीरो डब्ल्यूजीएआई पुरस्कार समारोह में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। स्मृति ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर की सभी 15 प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और इनमें से सात में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा चार अन्य में वह उपविजेता रही थी। उन्होंने 8,07,100 रुपये की कमाई की और वह दूसरे नंबर पर रही नलिनी सिंह सिवाच से काफी आगे रही। नलिनी ने तीन टूर्नामेंट जीते। इस सत्र में एक से अधिक खिताब जीतने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी शर्मिला निकोलेट रही जिन्होंने दो खिताब अपने नाम किये। नेहा त्रिपाठी, सानिया शर्मा और पल्लवी जैन ने एक . एक खिताब जीते। इसके अलावा दो एमेच्योर विजेता आदित अशोक और वाणी कपूर भी रहे।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:02 PM
अमेरिका की एक अन्य संस्था ने मनमोहन को वोडाफोन मामले में पत्र लिखा

नयी दिल्ली । वोडाफोन का समर्थन करते हुए एक अन्य अमेरिकी संगठन टीईआई ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर विदेश में हुए विलय और अधिग्रहण के ऐसे सौदों को पिछली तिथि से कर के दायरे में लाने के संबंध में संशोधन करने के सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। वाशिंगटन के टैक्स एक्जिक्यूटिव इंस्टिट्यूट (टीईआई) ने कहा, ‘सरकार अपनी कर नीतियों में बदलाव करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन निष्पक्षता का तकाजा है कि ऐसे मामलों में बदलाव भावी तिथि से होनी चाहिए।’ इस संस्था का दावा है कि वह विश्व की 3,000 सबसे बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है। टीईआई ने प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों को भेजे पत्र में कहा कि पिछली तारीख से कर कानून में संशोधन के अधिकार का इस्तेमाल संयम के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘खेद की बात है कि वित्त विधेयक 2012 में उचित संयम का अभाव है ... इसके कुछ प्रावधानों के अनुसार भारत के कर कानून में जो बदलाव होगा वह 1962 से प्रभावी होगा।’ यह पत्र बजट में आयकर अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव के संदर्भ में है ताकि वोडाफोन जैसे विदेशी सौदों के मामलों में कर लगाया जा सके जिनमें घरेलू परिसंपत्तियां शामिल हैं। इस संशोधन से उच्चतम न्यायालय का वह आदेश निष्प्रभावी हो जाएगा जिसमें उसने 11,000 करोड़ रुपये के कर के मामले में ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के पक्ष में फैसला किया था।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:03 PM
उकोरिया की प्रक्षेपण योजना के बीच दक्षिण कोरिया में मतदान

सोल । उत्तर कोरिया की रॉकेट प्रक्षेपित करने की योजना के बीच दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ । इस चुनाव को दिसंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व लोगों की भावनाओं को परखने के एक महत्वपूर्ण मापदंड के रूप में देखा जा रहा है । मतदान बाद सर्वेक्षणों में कहा गया है कि राष्ट्रपति ली म्युंग बक की सत्ताधारी पार्टी और उनकी विरोधी पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है। देशभर में आज बारिश के बीच सभी मतदान केन्द्रों पर स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे से मतदान शुरू हुआ । यह चुनाव अधिकतर आर्थिक मुद्दों को आधार बनाकर लड़े जा रहे हैं । राष्ट्रपति ली म्युंग बक की सत्तारूढ रूढिवादी न्यू फ्रंटियर पार्टी (एनएफपी) इन चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है । उसे उम्मीद है कि संसदीय चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल करने में मदद मिलेगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि एनएफपी और मुख्य विपक्षी पार्टी यूनाइटेड पार्टी को 300 सदस्यीय नेशनल असेम्बली में क्रमश: 130-135 सीटें मिल सकती हैं । एनएफपी की निवर्तमान संसद में 165 जबकि मध्य वामपंथी डीयूपी की 89 सीटें हैं ।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:05 PM
‘हेट स्टोरी’ में सेक्स कोई मार्केटिंग टूल नहीं : विवेक

मुंबई। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी’ के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। सेक्स पर आधारित इस फिल्म के बारे में उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म को हाथों-हाथ बेचने के लिए इस विषय का चयन नहीं किया। ‘हेट स्टोरी’ को भारत की पहली आनस्क्रीन कामुक फिल्म कहा जा रहा है। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने लिखा है और इसके निर्देशक हैं विवेक अग्निहोत्री। फिल्म से बांग्ला अभिनेत्री पाउलो डैम बॉलीवुड में पहला कदम रखने जा रही हैं। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक साक्षात्कार में हमने इस फिल्म के लिए सेक्स को मार्केटिंग टूल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया है। हमने एक कामुक थ्रिलर फिल्म बनाई है और हम इसे एक कामुक फिल्म के रूप में ही बाजार में प्रस्तुत कर रहे हैं। हम अपनी फिल्म को किसी और रूप में क्यों बेचें। यह तो वैसा ही है जैसे कोई संगीतमय फिल्म बनाकर उसे युद्ध आधारित फिल्म बताए। उन्होंने कहा कि कामुक थ्रिलर भी फिल्म कला का ही एक रूप है। यह बहुत सुंदर और कला का उच्चतर बिंदु है। लेकिन एक सीमा के बाद कोई भी कला कामुक बन जाती है, यह बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे इसमें खूब मजा आया। और जिस तरह की मेरी फिल्में होती हैं, मेरे लिए ऐसे (सेक्स) सीन को शूट करना आसान था। यदि लोग ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो हम क्यों न ऐसी फिल्में बनाएं। ऐसी फिल्में हम एक खास वर्ग के दर्शकों के लिए ही बनाते हैं जो इस तरह की फिल्में देखना पसंद करता है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:18 PM
जाहिदा ने ध्रुवनारायण को बताया शहला हत्याकांड का मास्टरमाइंड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15589&stc=1&d=1334215088 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15590&stc=1&d=1334215088

इंदौर। भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड की प्रमुख आरोपी जाहिदा परवेज ने भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उन्हें इस हाई प्रोफाइल मामले का ‘मास्टरमाइंड’ बताया है। भोपाल की इस इंटीरियर डिजाइनर ने बुधवार को जिला अदालत परिसर में मीडिया के कैमरों के सामने यह इल्जाम तब लगाया, जब उसे विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह के सामने पेश करने के लिए लाया जा रहा था। जाहिदा ने तीन अप्रेल को अदालत परिसर में मीडिया के सवालों पर किसी का नाम लिए बगैर आरोप लगाया था कि आरटीआई कार्यकर्ता के हत्याकांड का कथित मास्टरमाइंड कोई अन्य है और उसे बचाने के लिए ‘डील’ की गई है। भोपाल की इस इंटीरियर डिजाइनर से जब संवाददाताओं ने आज हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड का नाम पूछा तो उसने सीधा जवाब देते हुए कहा ‘ध्रुवनारायण’। जाहिदा पर आरोप है कि उसने शहला की हत्या की साजिश कथित तौर पर इसलिए रची, क्योंकि इस 32 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता की नजदीकियां भोपाल (मध्य) के भाजपा विधायक से बढ़ती जा रही थीं। इस इंटीरियर डिजाइनर को अपना रु ख बदलते भी देखा गया है। उसने अपना पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर अदालत में छह मार्च को सहमति जताई थी, लेकिन वह बाद में झूठ पकड़ने की इस जांच से गुजरने से मुकर गई। हालांकि, बंद दरवाजे में हुई सुनवाई के दौरान जाहिदा 14 मार्च को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज करा चुकी है। उसकी राजदार सहेली सबा फारु की ने तीन अप्रेल को अदालत परिसर में संवाददाताओं के सवालों पर किसी का नाम लिए बगैर कहा था कि क्या आप सच नहीं जानते। शहला हत्याकांड का मास्टरमाइंड वही हैं, जिनका पहले नाम सामने आया था। हम लोगों को तो फंसाया गया है। आप डील के बारे में पता कीजिये। सबा से शहला हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड को लेकर अदालत परिसर में आज जब सवाल किए गए तो उसने मीडिया के सामने खामोशी ओढ़े रखी। जाहिदा और सबा समेत मामले के पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 24 अप्रेल तक बढ़ा दी गई है। ये मुलजिम इंदौर की दो जेलों में बंद हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:22 PM
‘डेंजर’ का इकबालिया बयान देने से इंकार, सबा को मोहलत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15591&stc=1&d=1334215284 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15592&stc=1&d=1334215284

इंदौर। भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड के आरोपियों में शामिल साकिब अली उर्फ ‘डेंजर’ ने बुधवार को यहां विशेष सीबीआई अदालत में इकबालिया बयान देने से इंकार कर दिया, जबकि मामले की अन्य मुलजिम सबा फारुकी को यह कथन दर्ज कराने के बारे में सोच विचार के लिए 48 घंटे की मोहलत दी गई। सीबीआई के वकील हेमंत कुमार शुक्ला ने बताया कि न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद डेंजर को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया। उस पर आरटीआई कार्यकर्ता के हत्यारों का इंतजाम करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि जब अदालत ने ‘डेंजर’ से पूछा कि क्या वह दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत इकबालिया बयान दर्ज कराना चाहता है तो उसने इससे इंकार कर दिया। शुक्ला ने बताया कि मामले की प्रमुख आरोपी जाहिदा परवेज की राजदार सहेली सबा फारुकी को अदालत ने इकबालिया बयान दर्ज कराने के बारे में किसी फैसले पर पहुंचने के लिए 13 अप्रेल तक की मोहलत दी है। इस तारीख को उसे फिर अदालत में पेश किया जाएगा और उससे पूछा जाएगा कि वह यह बयान दर्ज कराना चाहती है या नहीं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिला जेल में कथित रूप से सबा के कब्जे से दो मोबाइल फोन मिलने की घटना की सीबीआई और कारागार प्रशासन अपने-अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। शुक्ला ने बताया कि जाहिदा, सबा और ‘डेंजर’ समेत मामले के सभी पांच आरोपियों को बुधवार को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) के सामने पेश किया गया। विशेष अदालत ने सीबीआई की गुहार पर पांचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 24 अप्रेल तक बढ़ा दी। हाई प्रोफाइल मामले के अन्य आरोपियों में भाड़े का कथित हत्यारा इरफान और संदिग्ध कातिल ताबिश खान शामिल हैं। कानपुर से ताल्लुक रखने वाला खान भोपाल निवासी ‘डेंजर’ का चचेरा भाई है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:24 PM
मैक्सिको हिंसा में 28 मरे

एकापुल्को (मैक्सिको)। मैक्सिको में पिछले 24 घंटे में कम से कम 28 लोगों के मरने की खबर मिली है, जिनमें से सात के शव प्रशांत क्षेत्र के रिजार्ट सिटी एकापुल्को में एक गाड़ी के अंदर मिले हैं। एकापुल्को के बाहरी इलाके मिचाओकान में नौ लोग मारे गए जबकि उत्तरी न्यूवो लियोन में आठ तथा उत्तरी कोहुइला में चार लोगों की हत्या कर दी गई। देशभर में मादक पदार्थो को लेकर हो रही गुटीय हिंसा के तहत ये हत्याएं हुई हैं। पुलिस को सोमवार को एकापुल्को में एक लावारिस वाहन से सात शव मिले जो मादक पदार्थ तस्करों की तरफ से एक परोक्ष संदेश है। इसी कार को कुछ समय पहले पुलिस ने रूकने का इशारा किया था लेकिन कार चालक द्वारा इसकी अनदेखी किए जाने के कारण पुलिस ने वाहन का पीछा किया। गुरेरो के सरकारी अभियोजक कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये हत्याएं ऐसे समय में हुई हैं जब ईस्टर की छुट्टियों के चलते बीच रिजार्ट पर हजारों की संख्या में पर्यटक आए हुए थे। मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। देश के अन्य हिस्सों में भी हुई इसी प्रकार की हिंसा में एक पुलिस अधिकारी तथा तीन बंदूकधारी मारे गए।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:25 PM
लिट्टे पर प्रतिबंध को चुनौती देती याचिका पर फैसला सुरक्षित

चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने बुधवार को एमडीएमके नेता वाइको और एडवोकेट पी पुगलेंथी की उन याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा, जिनमें देश में लिट्टे पर प्रतिबंध का विस्तार करने वाली केन्द्र की 14 मई 2010 की अधिसूचना को चुनौती दी गई है। न्यायमूर्ति एलिपे धर्म राव और न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल की खंड पीठ ने केन्द्र, तमिलनाडु और याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। केन्द्र सरकार ने 1992 में लिट्टे पर प्रतिबंध लगा दिया था और हर दो वर्ष बाद इस प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई जाती है। बहस के दौरान दक्षिण भारत के लिए अतिरिक्त महान्यायवादी एम रवीन्द्रन ने याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए कहा कि वाइको को इस प्रतिबंध को चुनौती देने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वह प्रतिबंधित संगठन के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लिट्टे के किसी सदस्य ने प्रतिबंध को चुनौती नहीं दी है। तमिलनाडु के महाधिवक्ता ए नवनीत कृष्णा ने कहा कि सरकार ने केन्द्र के रूख को ही अपनाया है। वाइको ने आरोप लगाया कि लिट्टे पर प्रतिबंध के कारण मासूम लोगों को परेशान किया जा रहा है और जेलों में डाला जा रहा है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:26 PM
राजपक्षे को तमिलों के मुद्दे पर अधिक प्रयास करना चाहिए : चंद्रिका

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15593&stc=1&d=1334215591

नई दिल्ली। श्रीलंका की पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा का कहना है कि लिट्टे से अलग अल्पसंख्यक तमिलों से राजनीतिक सुलह के लिए राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को और अधिक प्रयास करना चाहिए। नब्बे के दशक के आखिरी वर्षों में लिट्टे के हमले में स्वयं घायल होने वाली 68 वर्षीय चंद्रिका कुमारतुंगा ने आरोप लगाया कि सरकार में मौजूद कुछ तत्व यह नहीं समझते कि जनसंख्या के रूप में तमिल विद्रोही संगठन से अलग है जिसे सेना ने वर्ष 2009 में हरा दिया था। उन्होंने श्रीलंका में वर्तमान माहौल को दशकों पुराने जातीय संघर्ष को राजनीतिक तरीके से शिकायतों को दूर करके सुलझाने के लिए एक बड़ा मौका करार दिया। चंद्रिका कुमारतुंगा ने यहां साक्षात्कार में कहा कि हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जितना किया जा सकता है उतना नहीं किया जा रहा है। करीब तीन वर्ष बीत चुके हैं और हम इस बात को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं कि लिट्टे को निर्णायक रूप से परास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे चिंता यह है कि सरकार में कुछ लोग यह नहीं समझते कि आतंकवादी संगठन तमिलों की जनसंख्या से अलग है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:27 PM
पांच सितारा होटल में प्रशिक्षण लेंगे सीआरपीएफ के बावर्ची

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जवानों को अब और ज्यादा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा। इस बल के 12 हजार से अधिक बावर्चियों को भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के शेफ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खाना पकाने वाले ये जवान अर्द्धसैनिक बल के जवानों और अधिकारियों के लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बनाना सीखेंगे। बेंगलूर में सीआरपीएफ के परिसर में प्रशिक्षण केन्द्र स्कूल आफ कैटरिंग भी खोला गया है जहां ये बावर्ची विभिन्न बटालियनों में तैनाती से पहले प्रशिक्षण हासिल करेंगे। सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) डीके पाठक ने कहा कि पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन ऐसी चीज है जिसकी सुदूरवर्ती इलाके में तैनात एक सैनिक कम से कम उम्मीद कर सकता है। स्कूल आफ कैटरिंग 12 हजार बावर्चियों को स्वास्थ्यकर भोजन बनाने का प्रशिक्षण देगा जो हमारे जवानों को स्वस्थ रखेगा। पाठक ने कहा कि बावर्चियों को आईटीडीसी के पांच सितारा होटलों के शेफों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीआरपीएफ की हर बटालियन (करीब एक हजार जवान) में करीब 10-11 बावर्ची होते हैं जो हर दिन अपनी बटालियन के लिए भोजन पकाते हैं। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यह बावर्ची सैनिक सम्मेलन और बड़ाखाना जैसे मौकों पर भी अपनी बटालियनों के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाएंगे।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:28 PM
इतालवी नागरिक के अपहर्ताओं ने सरकार के कुछ कदमों का स्वागत किया

भुवनेश्वर। इतालवी नागरिक पाउलो बोसुस्को को बंधक बनाने वाले माओवादियों ने ओडिशा सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में उठाए गए कुछ कदमों का स्वागत किया है, और उधर एक और माओवादी गुट द्वारा बंधक बनाए गए बीजद विधायक झीना हिकाका की किस्मत का अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है जबकि इसके लिए तय अंतिम समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। मीडिया के एक वर्ग को भेजे ताजा आडियो संदेश में ओडिशा स्टेट आर्गेनाइजिंग कमेटी आफ सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेता सव्यसाची पांडा ने कहा कि इतालवी बोसुस्को की रिहाई के लिए ओडिशा सरकार के प्रतिनिधियों और नक्सलियों द्वारा नामित मध्यस्थों के बीच हस्ताक्षरित संयुक्त बयान के कथ्य के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है । यह संदेश उस समय आया है जब एक ही दिन पहले अपहरण की दोनों घटनाओं के पीछे रहे माओवादी समूहों द्वारा तय अंतिम समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई । बोसुस्को के गत 14 मार्च को हुए अपहरण के बाद से पहले सकारात्मक संकेत के तौर पर पांडा ने राज्य सरकार की ओर से उठाए कुछ कदमों का स्वागत किया और कहा कि यदि संयुक्त बयान में वर्णित फैसलों को लोकतांत्रिक तरीके से लागू किया जाता है तो इतालवी नागरिक की रिहाई संभव हो सकती है । माओवादी नेता ने लेकिन, इस बात का कोई संकेत नहीं किया कि इतालवी नागरिक की रिहाई कब , कहां और कैसे होगी । पांडा का संदेश इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उसकी पत्नी सुभाश्री दास उर्फ मिलि पांडा की जेल से रिहाई के एक दिन बाद जारी किया गया है। सुभाश्री की रिहाई अदालत की ओर से उसे एक मुठभेड़ मामले में बरी किए जाने के बाद हुई। वह उन लोगों में से एक है जिसे बोसुस्को के अपहरणकर्ता रिहा करने की मांग कर रहे थे। माओवादी नेता ने कहा कि चासी मुलिया आदिवासी संघ (सीएमएएस) जैसे जनसंगठनों को भी लोकतंत्र में बिना किसी रोक या प्रतिबंध के स्वतंत्र तरीके से कार्य करने दिया जाना चाहिए जबकि पुलिस की ओर से कथित अत्याचार बंद होने चाहिए। माओवादी नेता ने कुछ कट्टर माओवादियों की रिहाई का पुलिस संघ की ओर से विरोध किए जाने की निंदा की। पांडा ने मंगलवार को दावा किया था कि उसे अभी तक सरकार के प्रतिनिधियों और माओवादी मध्यस्थों की ओर से गत सात अप्रेल को हस्ताक्षरित संयुक्त बयान की प्रति नहीं मिली है। इस बीच अन्य समूह आंध्र ओड़िशा बार्डर स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है जिसने बीजद विधायक का अपहरण किया है। इस समूह ने विधायक के बदले 30 व्यक्तियों को रिहा करने की मांग की थी। मांग पूरी होने की अंतिम समयसीमा मंगलवार को समाप्त हो गई।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:30 PM
स्पीलबर्ग के ड्रीमवर्क्स स्टूडियोज को 20 करोड़ डालर देगी रिलायंस इंडस्ट्री

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15596&stc=1&d=1334215957 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15597&stc=1&d=1334215957

न्यूयार्क। अनिल अंबानी के एडीए समूह की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट हालीवुड के फिल्म निर्देशक स्पीलबर्ग के ड्रीमवर्क्स स्टूडियोज को 20 करोड़ डालर की रकम दे सकती है। कैलीफोर्निया की आर्थिक संकट से जूझती इस फिल्म कंपनी को रिलायंस के साथ इस समझौते से काफी मदद मिलेगी। न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्री स्पीलबर्ग के फिल्म स्टूडियोज को वित्तीय मदद देना जारी रखने पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गई है। नई योजना के तहत ड्रीमवर्क्स स्टूडियोज साल में अब छह की जगह तीन फिल्में बनाएगा। खबर में कहा गया कि ड्रीमवर्क्स के कार्यपालक अधिकारी और प्रतिनिधि इस साल की शुरूआत से वित्तीय मदद को लेकर शुरूआती दौर की बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे जिसके तहत रिलायंस ने इक्विटी के तौर पर 32 . 5 करोड़ डालर की मदद की जबकि जेपी मोर्गन सिक्योरिटीज के नेतृत्व वाली बैंकों ने ऋण के रूप में इतना ही धन दिया। कुछ फिल्मों के खराब प्रदर्शन के कारण वित्तीय समस्याओं की शिकार ड्रीमवर्क्स का कामकाज धीमा पड़ गया हैं। अब रिलायंस की ओर से वित्तीय मदद मिलने से स्टूडियोज को अपनी फिल्म बनाने के काम में रफ्तार पकड़ने में मदद मिलेगी। इस करार से जुड़े लोगों के हवाले से कहा गया कि रिलायंस अपने इस कदम को लेकर प्रतिबद्ध है। हालीवुड पिछले कुछ वर्षों से बुरे वक्त से गुजर रहा है। फिल्मों का प्रदर्शन गिर रहा है और डीवीडी की ब्रिकी भी प्रभावशाली नहीं है। इस साल ड्रीमवर्क्स की दो फिल्में पीपुल लाइक अस और लिंकन जून में बड़े पर्दे पर उतरेंगी।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:34 PM
गौरैया संरक्षण के लिए आनलाइन सर्वेक्षण

लखीमपुर खीरी। घर-आंगन को अपनी चहचहाहट से गुलजार करने वाली चिड़िया गौरैया की तेजी से घटती संख्या को लेकर उत्पन्न गम्भीर चिंता के बीच इस परिंदे के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा उसके बारे में विशद जानकारियां जुटाने के लिए एक आनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) और भारतीय पक्षी संरक्षण नेटवर्क (आईबीसीएन) के संयुक्त अभियान में गौरैया पर आनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया गया है जो आगामी 31 मई तक जारी रहेगा। बीएनएचएस ने कतर्नियाघाट फाउंडेशन तथा तराई नेचर कंजरवेशन सोसाइटी जैसे विभिन्न पर्यावरणीय संगठनों से अपील की है कि वे लोगों को गौरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक करके उनसे सर्वेक्षण सम्बन्धी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटसिटीजनस्पैरोडाटइन से जुड़कर उस पर इस चिड़िया के प्रति अपनी जानकारी और सुझाव आमंत्रित कराने में मदद करें। कतर्नियाघाट फाउंडेशन के पदाधिकारी फजल-उर-रहमान ने बताया कि रासायनिक उवर्रकों का अंधाधुंध इस्तेमाल, तीव्र शहरीकरण समेत अनेक कारण हैं जिन्होंने गौरैया प्रजाति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण का मकसद अपेक्षाकृत अधिक जानकार माने जाने वाले आम लोगों के जरिए गौरैया की वास्तविक स्थिति के बारे में अति विस्तृत डेटाबेस तैयार करना है। बीएनएचएस के निदेशक असद रहमानी ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य पूरे देश में गौरैया की स्थिति सम्बन्धी जानकारी को एकत्र करके उन्हें आम लोगों के बीच साझा करना है। उन्होंने बताया कि गौरैया के बारे में डेटाबेस तैयार होने के बाद बीएनएचएस उसका अध्ययन करके महत्वपूर्ण तथ्यों को सामने लाएगा।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:34 PM
एफट्रोनिक्स ने रेल दुर्घटना से बचाव के लिए बनाया उपकरण

विजयवाड़ा। प्रौद्योगिकी डिजाइनर फर्म एफट्रोनिक्स ने रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेनों के दुर्घटनारहित व सुरक्षित आवागमन (पैसज) सुनिश्चित करने के लिए एक उपकरण बनाया है। कंपनी का कहना है कि माइक्रोकंप्यूटर आधारित इस इलेक्ट्रानिक उपकरण का परीक्षण विजयवाड़ा रेल डिवीजन में किया जा चुका है। एफट्रोनिक्स के महाप्रबंधक जीवी कृष्णाराव ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उसे भारतीय रेलवे की रिसर्च डिजाइन एंड स्टेंडर्ड आर्गेनाइजेशन (लखनऊ ) से मंजूरी मिल गई है। राव ने बताया कि इस उपकरण की एक खास बात यह है कि यह सिग्नल प्रणाली के परिचालन का समय घटाता है और इस पर नेटवर्क के जरिए किसी भी एक केंद्रीय कक्ष से निगाह रखी जा सकती है इसमें स्टेशन पर उपस्थिति अनिवार्य नहीं होती। इसके अलावा यह दुर्घटनाओं के कारण की पहचान के लिए सूचनाएं भी रखता है। उन्होंने कहा कि परीक्षण से पहले इस उपकरण का सेंटर फोर नालेज बेस्ड सिस्टम्स (सीकेबीएस), जाधवपुर यूनिवर्सिटी तथा इलेक्ट्रानिक्स रीजनल टेस्ट लेबोरेटरी (कोलकाता) ने आकलन किया था। उन्होंने कहा कि यह प्रणलाी यूरोपीय रेल सुरक्षा मानक सेनइलेक पर खरा उतरता है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:36 PM
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भ्रष्टाचार : एंटनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15598&stc=1&d=1334216142

कोच्चि। रक्षा खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों पर मचे हालिया बवाल की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को कहा कि देश का हित ही सर्वोपरि है और इसमें न तो किसी चीज को छुपाया जाएगा न किसी के खिलाफ बदले की भावना दिखाई जाएगी। भारतीय तटरक्षक बल के एक कार्यक्रम से इतर एंटनी ने संवाददाताओं से कहा कि भारत का हित ही हमारी एकमात्र चिंता है। हम किसी कंपनी या देश के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन भारत के हित सर्वोपरि हैं। थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की ओर से किए गए रिश्वत की पेशकश संबंधी खुलासे की रोशनी में सवालों के जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई संदेह होगा तो जांच का आदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि न तो किसी चीज को छुपाना और न ही किसी के खिलाफ बदले की भावना दिखाना हमारी नीति है। यदि तनिक भी संदेह होता है तो इसकी जांच की जाएगी। एंटनी ने कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाए जाने की कोशिशें जारी हैं। मंत्री ने कहा कि हम लोगों को अनुबंध नहीं मिलते तो आलोचनाएं शुरू हो जाती हैं और आरोप लगाए जाने लगते हैं। कुछ कंपनियां अधिकारियों को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं और यदि ऐसा साबित हो जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। एंटनी ने कहा कि इस्राइल, रूस, जर्मनी और सिंगापुर की छह कंपनियां और भारत की दो कंपनियों को हाल ही में काली सूची में डाला गया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले हफ्ते हुई बैठक में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सालाना परियोजनाओं, पंचवर्षीय परियोजनाओं और दीर्घकालिक योजनाओं को मंजूरी दी। थलसेना और रक्षा मंत्रालय के बीच कथित मतभेदों के बाबत एंटनी ने कहा कि दोनों एक ही इमारत से काम कर रहे हैं। किसी तरह की संवादहीनता नहीं है न ही किसी तरह का टकराव है। मैं संयुक्त परिवार की तरह काम करता हूं। मैं काफी सहज हूं। मैं सशस्त्र बलों, उनकी प्रतिबद्धताओं, उनके समर्पण का आदर करता हूं। मुझे इस पर गर्व है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:42 PM
मोदी को क्लीन चिट मिलने पर खुशी मनाने या निंदा करने की कोई वजह नहीं : जेटली

नई दिल्ली ! गुजरात दंगों के दौरान हुए गुलबर्ग नरसंहार मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष जांच दल द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के दूसरे दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने आज कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट पर खुशी मनाने की कोई वजह नहीं है, क्योंकि इस मामले में राजनीति के चलते झूठे आरोप लगाए गए थे। जेटली ने कहा, ‘इस घटना के लिए राजनीतिकों के नाम घसीटने का यह एक असफल प्रयास था, लेकिन इसके चलते ऐसा करने वाले मीडिया के जरिए कुप्रचार करने के अपने प्रयास में जरूर सफल हुए, मगर जहां तक कानूनी सुबूत का संबंध है, तो ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है। इसलिए इस प्रयास को असफल होना ही था।’ उन्होंने कहा, ‘मामला अदालत में है। (मोदी को क्लीन चिट दिए जाने की) खुशी मनाने की कोई वजह नहीं है। इसकी निंदा किए जाने की भी कोई वजह नहीं है।’ अहमदाबाद की एक अदालत ने कल अपने आदेश में कहा है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मोदी सहित उन 58 लोगों के खिलाफ कोई सुबूत नहीं पाया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी ने दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में दंगाइयों द्वारा आग लगा कर 69 लोगों को जिंदा जला देने की घटना के सिलसिले में इन 58 लोगों के खिलाफ अदालत में अपील की थी। मारे गए इन 69 लोगों में अहसान जाफरी भी शामिल थे। जेटली ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने दंगों की जांच के लिए एसआईटी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने जो आरोप पत्र दाखिल किया है, उसमें किसी राजनीतिक नेता का नाम नहीं है, लेकिन बाद में ‘राजनीतिक सोच’ के तहत राजनीतिकों के विरूद्ध शिकायतें दर्ज कराई गईं। जेटली ने दावा किया कि इस मामले में मोदी सहित राज्य के अन्य राजनीतिक नेताओें के खिलाफ ‘कपटपूर्ण’ आरोप लगाए गए। लेकिन एसआईटी ने इस केस की पेशेवर और स्वतंत्र ढंग से जांच की। उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच की शीर्ष अदालत ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कई तथ्य कपटपूर्ण और मनगढंत थे और एसआईटी ने भी इस बात को समझा।’’ दंगों का व्यापक षडयंत्र रचने के आरोप में जकिया ने मोदी, उनके सहयोगियों, राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं भाजपा के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज कराए थे। इन दंगों में 1000 से अधिक लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर मुस्लिम थे। जकिया की शिकायत पर उच्चतम न्यायालय ने आर के राघवन की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करके इसकी जांच कराने का आदेश दिया। अहमदाबाद अदालत में दाखिल अपनी इस रिपोर्ट में एसआईटी ने इस मामले को बंद करने का सुझाव दिया है। एसआईटी की रिपोर्ट पर जकिया ने ‘दुख’ जताते हुए प्रतिज्ञा की है कि न्याय पाने की अपनी लड़ाई वह जारी रखेंगी।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:45 PM
नक्सलियों ने विस्फोट कर पुल उड़ाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने विस्फोट कर एक पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस के मुताबिक राज्य के वन मंत्री विक्रम उसेंडी का काफिला इस रास्ते से गुजरने वाला था। कांकेर जिले के पुलिस अधिकरियों ने बुधवार को बताया कि जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने विस्फोट कर एक पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वन मंत्री विक्रम उसेंडी के काफिले को कांकेर से आमाबेड़ा जाना था लेकिन इससे पहले नक्सलियों ने आमाबेड़ा के पास विस्फोट कर पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल घटना स्थल रवाना किया गया है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:46 PM
डिगारू पुल का उद्घाटन

इटानगर। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर एम.एम. पल्लम राजू ने सीमा सड़क संगठन द्वारा अब तक बनाए गए सबसे लंबे 720 मीटर के डिगारू पुल का उद्घाटन बुधवार को यहां अरूणाचल प्रदेश में किया। एक रक्षा विज्ञप्ति में बुधवार को यहां बताया गया है कि लोहित और दिबांग घाटी जिलों को आपस में जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण प्रोजेक्ट उदयक के तहत किया गया है। सोमवार को पुल के उद्घाटन के बाद राजू ने कहा कि स्थानीय जनता और सेना की लंबे समय से जारी मांग को पूरा करने के लिए इस पुल को अत्यधिक दुर्गम इलाके में बनाया गया है। उद्घाटन करने के अलावा राजू ने बीआरओ द्वारा अरूणाचल में बनाए जा रहे एक अन्य राजमार्ग के एक हिस्से का भी निरीक्षण किया।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:46 PM
नूपुर के खिलाफ गैरजमानती वारंट

गाजियाबाद। सीबीआई की विशेष अदालत ने आरूषि-हेमराज हत्या मामले में बुधवार को दंत चिकित्सक नूपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। विशेष न्यायाधीश प्रीती सिंह ने सुनवाई की अगली तारीख 18 अप्रेल तय की। सीबीआई ने नूपुर के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए अदालत में अर्जी दी थी। नूपुर निर्देशों के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रही थी। दंत चिकित्सक दंपति राजेश और नूपुर तलवार की एकमात्र संतान आरूषि (14) की वर्ष 2008 में 15 और 16 मई की दरम्यानी रात को परिवार के नोएडा स्थित आवास में हत्या कर दी गई थी। इसके अगले दिन घरेलू नौकर हेमराज का शव भी उसी मकान की छत से मिला था। सीबीआई का कहना है कि नूपुर ने सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने से बचने के लिए गलत दस्तावेज पेश किए।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:47 PM
न्यायाधीश पर फेंका जूता

अहमदाबाद। अपनी जमानत याचिका खारिज कर दिए जाने से नाराज एक शख्स ने गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एमडी शाह पर बुधवार को कथित तौर पर जूता फेंका। हालांकि, पुलिस ने कहा कि जूता न्यायमूर्ति शाह को नहीं लगकर उनसे कुछ फिट दूर जाकर गिरा। पुलिस ने कहा कि जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान रामजी ठाकुर के रूप में की गई है। वह गांधीनगर के कलोल तालुका का रहने वाला है। न्यायालय की ओर से अपनी जमानत याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद ठाकुर खफा था। उसने दावा किया कि उचित सुनवाई के बगैर ही उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिए सोला पुलिस थाने ले जाया गया है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:50 PM
आफरीन ने तोड़ा दम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15599&stc=1&d=1334217028

बेंगलूरु। अपने पिता के कथित दुर्व्यवहार की शिकार हुई तीन महीने की बच्ची आफरीन ने बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद दम तोड़ दिया। वाणी विलास अस्पताल के रेसिडेंट मेडिकल सुपीमटेंडेंट डॉक्टर सोम गौडा ने बताया कि आफरीन की सुबह दस बजे तबियत बिगड़ गई और बाद में उसे दिल का दौरा पड़ा। उसे दो दिन पहले इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची की मंगलवार शाम तबीयत बिगड़ गई और वह अर्द्ध मूर्छित अवस्था में चली गई। गौडा ने बताया कि जीवन रक्षक प्रणाली पर रखी गई आफरीन की श्वास प्रश्वास दर सामान्य 20-25 के मुकाबले 30-40 प्रति मिनट थी और उसकी दिल के धड़कने की दर भी बढ़ गई थी। अस्पताल के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि उसकी स्थिति खराब थी और उसे रक्तस्राव हो रहा था जिसके कारण उसे दिल का दौरा पड़ा। बच्ची की 11 बजकर दस मिनट पर मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:52 PM
एसबीआई अधिकारियों पर बैंक से धोखाधड़ी करने के आरोप तय करने के आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी और 10 अन्य पर ऋण सुविधाओं के मामले में बैंक की औद्योगिक वित्त शाखा के साथ 30.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के वास्ते कथित रूप से जाली दस्तावेज इस्तेमाल करने के लिए आरोप तय करने के आदेश दिए हैं। विशेष सीबीआई न्यायाधीश मनोज जैन ने बैंक को हुए नुकसान को बहुत बड़ा करार देते हुए कहा कि 11 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी, जाली दस्तावेज इस्तेमाल करने, आपराधिक साजिश रचने तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून (पीसीए) के तहत पद के दुरुपयोग का मामला बनता है। न्यायाधीश ने कहा कि मेरा यह मानना है कि सभी आरोपियों के बीच एक आपराधिक साजिश थी जिसका उद्देश्य बैंक के साथ धोखाधड़ी करना था। जाली बिल और चालान बनाए गए। फर्जी कंपनियों का गठन किया गया। ए 9 (एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक) और ए 10 (प्रबंधक, एसबीआई के ऋण अधिकारी) को आर्थिक लाभ दिए गए और उन्होंने सहआरोपियों की मदद करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया। यह नुकसान बैंक के लिए बहुत बड़ा है। इस मामले में सीबीआई की ओर से जिन 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए गए हैं उनमें मणिकांत तुला (सहायक महाप्रबंधक एसबीआई), प्रवीण कुमार गुप्त (प्रबंधक एसबीआई), हिंदुस्तान पोलीकेम प्र्राइवेट लिमिटेड (एचपीपीएल), उसके निदेशकों संगीता शाह, पद्माकर कुमार श्रीवास्तव, पद्मा गिल, उसके कर्मचारियों हेमंत कुमार सेनापति, अनिल कुमार सुकुमार परिकर और मुसाफिर प्रसाद शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:53 PM
पांच सितारा होटल में प्रशिक्षण लेंगे सीआरपीएफ के बावर्ची

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जवानों को अब और ज्यादा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा। इस बल के 12 हजार से अधिक बावर्चियों को भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के शेफ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खाना पकाने वाले ये जवान अर्द्धसैनिक बल के जवानों और अधिकारियों के लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बनाना सीखेंगे। बेंगलूर में सीआरपीएफ के परिसर में प्रशिक्षण केन्द्र स्कूल आफ कैटरिंग भी खोला गया है जहां ये बावर्ची विभिन्न बटालियनों में तैनाती से पहले प्रशिक्षण हासिल करेंगे। सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) डीके पाठक ने कहा कि पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन ऐसी चीज है जिसकी सुदूरवर्ती इलाके में तैनात एक सैनिक कम से कम उम्मीद कर सकता है। स्कूल आफ कैटरिंग 12 हजार बावर्चियों को स्वास्थ्यकर भोजन बनाने का प्रशिक्षण देगा जो हमारे जवानों को स्वस्थ रखेगा। पाठक ने कहा कि बावर्चियों को आईटीडीसी के पांच सितारा होटलों के शेफों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीआरपीएफ की हर बटालियन (करीब एक हजार जवान) में करीब 10-11 बावर्ची होते हैं जो हर दिन अपनी बटालियन के लिए भोजन पकाते हैं। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यह बावर्ची सैनिक सम्मेलन और बड़ाखाना जैसे मौकों पर भी अपनी बटालियनों के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाएंगे।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:54 PM
अमेरिका ने उत्तर कोरिया को रॉकेट प्रक्षेपण पर चेताया

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया को उसके लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण की दिशा में आगे बढ़ने को लेकर चेतावनी दी है और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी से कहा है कि वह उत्तर कोरिया को इस प्रकार की भड़काऊ कार्रवाई करने से रोकने के लिए कदम उठाए। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि मैं यह पूरी तरह स्पष्ट कर दूं कि उत्तर कोरिया द्वारा किसी भी प्रकार का प्रक्षेपण, मौजूदा संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 1718 और 1874 के तहत निर्धारित दायित्वों का गंभीर और घोर उल्लंघन होगा। हिलेरी ने जापान के विदेश मंत्री कोइचुरो गेम्बा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा इस दिशा में आगे बढ़ना, निश्चित रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के बार-बार उल्लंघन पर अमेरिका और जापान को एक-दूसरे के साथ सहयोग से काम करना चाहिए। सुरक्षा परिषद समेत अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को उचित कदम उठाने चाहिए और इसी बात पर हमारे बीच सहमति बनी है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जापानी समकक्ष के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात की लेकिन अपना अधिकतर समय उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की योजना पर लगाया। गेम्बा ने इस मौके पर कहा कि आगामी जी आठ की बैठक में यह जरूरी है कि इस सम्बंध में एक कड़ा संदेश दिया जाए।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:55 PM
उत्खनन में मिली मौर्यकालीन नारी की दुर्लभ रजत प्रतिमा

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में उत्खनन में मौर्यकालीन एक नारी की दुर्लभ रजत प्रतिमा मिली है और उसके साथ मिली मुहरें यह साबित करती हैं कि राम व गोपाल का अस्तित्व 22 सौ वर्ष पहले भी रहा है। बलिया जिला मुख्यालय से तकरीबन 18 किमी दूर बलिया रसड़ा राजमार्ग से सटे पक्का कोट गांव में हो रहे उत्खनन ने देश के गौरवशाली इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ने का काम किया है। यहां मिली अनोखी प्रतिमा लगभग 23 सौ वर्ष पहले की है। केन्द्र सरकार के भारतीय पुरातत्व व सर्वेक्षण विभाग के निर्देशन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग का दस सदस्यीय दल पिछले एक वर्ष से उन्खनन कार्य में जुटा हुआ है। इस दल का नेतृत्व कर रहे डाक्टर अशोक सिंह ने कहा कि इस खुदाई में मौर्यकाल की विकसित सभ्यता की एक नारी की दुर्लभ चांदी की मूर्ति मिली है जोकि लगभग 23 सौ वर्ष पहले की है। सिंह ने बताया कि इस काल की मिट्टी की दो विशिष्ट मुहरें मिली जिस पर रामदसस व गोपालसयस अंकित है जिससे यह प्रमाण मिल रहे है कि 2200 वर्ष पहले राम तथा गोपाल नाम की उत्पत्ति हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि अब तक साढ़े चार माह के उत्खनन कार्य में 36 गडढे खोदे गए हैं। इस दौरान नव पाषाणकाल, ताम्र पाषाणकाल, उत्तरी कृष्णमार्जित मृदभाण्ड संस्कृति , शुंग कुषाणकाल तथा गुप्त व उत्तर गुप्त काल के ध्वंसावशेष व दुर्लभ सामग्रियां मिली है। सिंह ने उत्खनन कार्य की प्रगति का ब्यौरा देते हुए बताया कि खुदाई में मिले ध्वंसावशेषों से स्पष्ट है कि नवपाषण काल व ताम्र पाषाण काल के समय सभ्यता अत्यन्त विकसित थी तथा प्राप्त अवशेष इस ओर इशारा करते हैं कि उस समय कृषि, पशुपालन व आखेट जैसी गतिविधियां भी होती थीं। सिंह ने बताया कि उत्खनन में 5000 ईसा पूर्व से लेकर 1500 ईसा पूर्व के मध्य के मिट्टी के बर्तन, झोपड़ी, हड्डियों के औजार, जले हुए अनाज के दाने तथा जंगली व पालतू पशुओं की हड्डियां मिली हैं। इसके साथ ही साथ हाथ व धीमी गति के चाक से बनाए गए लाल व काले रंग के मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि उत्खनन में उत्तरी कृष्णमार्जित मृदभाण्ड संस्कृति से संबंधित मिले सुनहरे चांदी व गुलाबी आदि रंग के चमकदार मिट्टी के बर्तन अत्यन्त विशिष्ट कोटि के है तथा इससे यहां के लोगों की समृद्धि का प्रमाण मिलता है। डा. सिंह ने बताया कि उत्खनन में इस काल के पत्थर के मनके, लोहे, व तांबे की वस्तुएं, तांबे के सिक्के तथा हड्डियों के औजार बहुतायत में मिले हैं। इस काल में टीले को बाहर से सुरक्षित रखने के लिए किलेबंदी, खाई व बुर्ज से युक्त बनाया गया है। टीले का जिस तरह विस्तार हुआ है, उससे जनसंख्या के विकास के प्रमाण भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि खुदाई में शुंग कुषाणकालीन सभ्यता के पक्की र्इंट के कई कमरों के अवशेष मिले हैं। इस काल में तांबे के सिक्के व मुहरों का प्रचलन था। डा. सिंह ने बताया कि गुप्त व उत्तर गुप्त काल में सभ्यता की समृद्धि के प्रमाण भी मिले हैं। इस काल में लोग धातुनिर्मित बर्तनों का प्रयोग करते थे।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 12:57 PM
अमेरिका में अनजान फोन कॉल के बाद तलाशी, भारतीय दूतावास के परिसर में संदिग्ध वस्तु मिली

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15600&stc=1&d=1334217411

वाशिंगटन। सुरक्षा एजेंसियों को यहां भारतीय दूतावास के समीप इसी दूतावास से जुड़ी एक अन्य इमारत के परिसर में एक संदिग्ध वस्तु मिली है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भारतीय दूतावास को एक फोन कॉल आया था जिसमें किसी ने कहा था कि सम्बंधित परिसर के टॉयलेट में एक बम रखा गया है। सूत्रों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मंगलवार सुबह इस संदिग्ध वस्तु को ढूंढ निकाला गया जिसे कि बाद में गैरहानिकारक घोषित किया गया। शुरूआती जांच में पता चला कि मंगलवार सुबह 10 बजे भारतीय दूतावास को आया यह कॉल उताह से किया गया था। माना जा रहा है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने कॉल करने के लिए वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का प्रयोग किया था। सूत्रों के अनुसार कॉल करने वाला व्यक्ति अपने संक्षिप्त संदेश में हिंग्लिश में बोल रहा था, इससे पता लगता है कि वह स्पष्टत: दक्षिण एशियाई मूल का है। इस मामले की जांच कर रही यूएस सीक्रेट सर्विस ने कहा कि जांच अभी जारी है और वह हर संभावना पर नजर रखे हुए हैं। इस मामले की सूचना मिलते ही सीक्रेट सर्विस और मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के लोग भारतीय दूतावास पहुंच गए। भारतीय दूतावास और कार्यालय के पास के इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और सीक्रेट सर्विस और मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर गहरी खोजबीन की। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने कहा कि इस खोज अभियान के दौरान उन्हें कोई हानिकारक वस्तु नहीं मिली। एहतियातन अमेरिका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव के घर की भी तलाशी की गई। तब राव अपने घर पर नहीं थी, वह इंडियाना गई हुई थी। राव ने ट्विटर पर लिखा कि फोन करने वाले गुमनाम व्यक्ति ने कहा कि हमारे दूतावास में बम रखा गया है। पुलिस को बुलाया गया। गहरी तलाशी हुई लेकिन कुछ नहीं मिला। हमारे सभी कर्मी सुरक्षित हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं को बताया कि बम की धमकी से सम्बंधित कॉल आने के बाद वाशिंगटन डीसी स्थित तीन भारतीय प्रतिष्ठानों को खाली कराया गया और तलाशी ली गई। नुलैंड ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों ने परिसरों को सुरक्षित बताया है। यहां कोई बम नहीं मिला। इसकी जांच होगी, देखते हैं आगे क्या निकल कर आता है। भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा अधिकारी तुरंत यहां आ गए और इमारत की गहरी तलाशी ली और जांच की। यहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद दूतावास में दोबारा सामान्य कामकाज शुरू हो गया। कुछ महीनों पहले दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। परिसर में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के अपने दूतावासों और कार्यालयों की उच्च सुरक्षा की व्यवस्था से इतर भारतीय दूतावास की सुरक्षा का स्तर उतना नहीं है। दूतावास की सुरक्षा में लगभग आधा दर्जन लोग लगे हैं और बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा बलों की बजाय वह भी चपरासी स्तर के कर्मी है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:00 PM
धमकी देने वाला कॉलर संभावित तौर पर दक्षिण एशियाई
राजदूत निरुपमा राव का घर खाली कराया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15602&stc=1&d=1334217624

वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय दूतावास को फोन पर मिली बम की धमकी का कॉल पश्चिमी अमेरिकी शहर उताह से आया था और कॉल करने वाला व्यक्ति हिंग्लिश में बात कर रहा था, इससे पता लगता है कि वह व्यक्ति स्पष्टत: दक्षिण एशियाई मूल का था। बम की धमकी मिलने के बाद दूतावास परिसर, कार्यालय और राजदूत निरूपमा राव के घर को खाली कराया गया था। धमकी से जुड़ी विस्तृत सूचना देते हुए पुलिस और यूएस सीक्रेट सर्विस ने कहा कि दूतावास परिसर में एक संदिग्ध वस्तु पाई गई। पहचान गुप्त रखने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पाई गई यह संदिग्ध वस्तु बाद में गैरहानिकारक घोषित की गई। शुरूआती जांच में पता चला कि मंगलवार सुबह 10 बजे भारतीय दूतावास को आया यह कॉल उताह से किया गया था।कॉल करने वाला व्यक्ति अपने संक्षिप्त संदेश में हिंग्लिश में बोल रहा था, इससे पता लगता है कि वह स्पष्टत: दक्षिण एशियाई मूल का है। इस मामले की जांच कर रही यूएस सीक्रेट सर्विस ने कहा कि जांच अभी जारी है और वह हर संभावना पर नजर रखे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:03 PM
व्हाइट हाउस के रिपब्लिकन दावेदार बनकर उभरे रोमनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15603&stc=1&d=1334217784

वाशिंगटन। अमेरिकी अरबपति कारोबारी मिट रोमनी व्हाइट हाउस के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने में कामयाब रहे हैं और अब राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनका मुकाबला राष्ट्रपति बराक ओबामा से होगा। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिक सेंटोरम के अचानक मुकाबले से बाहर हो जाने के कारण रोमनी रिपब्लिकन पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में विजेता साबित हुए हैं। मंगलवार रात सेंटोरम ने अचानक मुकाबले से बाहर होने की घोषणा की। इससे एक दिन पूर्व उनके प्रचार अभियान प्रमुख ने कहा था कि उनकी छोटी बेटी बेला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेंटोरम के मैदान से बाहर होने के बाद अब नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रोमनी,ओबामा से दो -दो हाथ करेंगे। अब जबकि रोमनी और ओबामा में सीधा मुकाबला साफ हो गया है तो अमेरिकी राष्ट्रपति के एक प्रचार प्रबंधक ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को प्रचार अभियान के दौरान नकारात्मक तौर- तरीके अपनाने से परहेज करने की चेतावनी दी है। ओबामा की प्रबंधक जिम मेसिना ने सेंटोरम के चुनाव मैदान से बाहर होने पर एक लिखित बयान के जरिए की गई टिप्पणी में कहा है कि हो सकता है कि रोमनी अपने विरोधियों को चित्त करने में कामयाब हो गए हों लेकिन वह राष्ट्रपति पद को खरीद पाने में सफल नहीं होंगे। अपने अंतिम भाषण में सेंटोरम ने रोमनी का नाम नहीं लिया था लेकिन उनकी प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि रोमनी और सेंटोरम में अच्छी बातचीत हुई और आगे भी बात होती रहेगी। सेंटोरम ने अपने गृह राज्य पेनसिल्वेनिया में होने वाली प्राइमरी से दो सप्ताह पहले मैदान से हटने का फैसला किया है जहां के जनमत सर्वेक्षण संकेत दे रहे थे कि वह रोमनी से हार सकते हैं। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने सेंटोरम के फैसले को सराहनीय बताया है। अब पूर्व हाउस स्पीकर न्यूज गिंगरिच पर भी पीछे हटने का दबाव बढ़ेगा ताकि रिपब्लिकन रोमनी के साथ हो सकें। गिंगरिच केवल दो राज्यों में ही जीत हासिल कर पाए हैं और उन्होंने स्वीकार किया था कि रोमनी उनकी पार्टी के सर्वाधिक संभावित उम्मीदवार हैं। हालांकि राष्ट्रपति पद का टिकट हासिल करने के लिए रोमनी का अभी 1144 डेलीगेट के आंकड़ें तक पहुंचना बाकी है। अभी तक उनके पास 656 डेलीगेट हैं ।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:05 PM
जिंदल ने किया रोमनी का समर्थन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15604&stc=1&d=1334217912

वाशिंगटन। लुइसियाना प्रांत के गवर्नर भारतीय अमेरिकी बॉबी जिंदल ने बतौर राष्ट्रपति मिट रोमनी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है। रोमनी के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की उम्मीद है। एक बयान में जिंदल ने कहा कि उन्हें नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रोमनी का समर्थन करने का इंतजार है। जिंदल ने मंगलवार को पेन्सिलवेनिया के पूर्व सीनेटर रिक सेंटोरम के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ से बाहर होने के कुछ ही घंटों बाद रोमनी के प्रति अपने समर्थन का ऐलान किया। जिंदल ने बयान में कहा कि गवर्नर रोमनी को कड़े मुकाबले के लिए बधाई। मैं सेवानिवृत्त होने जा रहे राष्ट्रपति ओबामा के मुकाबले उनका समर्थन करूंगा। मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी के प्रति समर्थन जाहिर करने वाला जिंदल का यह पहला बयान आया है। जिंदल ने शुरूआत में पड़ोसी राज्य टेक्सास के गवर्नर रिक पैरी का समर्थन किया था। पैरी के दौड़ से बाहर होने के बाद जिंदल चुप्पी लगाए बैठे थे। अमेरिका के मुख्य धारा के मीडिया ने जिंदल का नाम भावी उप राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में शामिल किया है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:08 PM
धनवानों पर अधिक कर लगाने पर ओबामा ने दिया जोर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15605&stc=1&d=1334218062

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के धनवानों पर अधिक कर लगाने की एक बार फिर जोरदार वकालत करते हुए उन लोगों की आलोचना की है जो उनके ‘बफे नियम’ का विरोध कर रहे हैं। ओबामा ने मंगलवार को फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी (बोका रेटान) में कहा कि आपने शायद यह सुना हो कि वारेन बफे अपने सचिव से कम कर चुकाते हैं। यह गलत है। यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए हमें चुनना होगा कि हम इस देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। क्या हम मेरे जैसे लोगों को कर रियायतें देना चाहते हैं जिन्हें इसकी जरूरत नहीं। या वारेन बफे को देना चाहे है जिन्हें निश्चित रूप से इनकी जरूरत नहीं होगी और बिल गेट्स को जो पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें इनकी आवश्यकता नहीं। ओबामा ने सवाल किया कि और क्या हम ऐसी चीजों में निवेश करेंगे जो हमारी अर्थव्यवस्था को विकास के पथ पर रखें और हमें सुरक्षित रखें। यही चुनाव करना है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने इस विश्वास के साथ शुरआत की थी कि सरकार न तो हर समस्या का समाधान कर सकती और औ न ही उसे ऐसी कोशिश करनी चाहिए। मुक्त बाजार का जोरदार समर्थन करते हुए ओबामा ने कहा कि उनकी राय में मानव इतिहास में आर्थिक विकास के लिए मुक्त बाजार सबसे बड़ी ताकत है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:10 PM
एशिया में कोई ‘नया शीत युद्ध’ नहीं : हिलेरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15606&stc=1&d=1334218186

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उभरते चीन के साथ अमेरिका किसी प्रकार का संघर्ष नहीं कर रहा है तथा उनका देश एशिया में किसी नए शीत युद्ध के लिए नहीं बल्कि नईसुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी कर रहा है। एक ताकत के रूप में उभरते चीन को रोकने की अमेरिका की किसी प्रकार की इच्छा से इनकार करते हुए हिलेरी ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका अपने पुराने दोस्तों को नहीं खो रहा है, उसी प्रकार वह नए दुश्मन भी नहीं बना रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि आज का चीन सोवियत संघ नहीं हैं। हम एशिया में किसी नए शीत युद्ध के मुहाने पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज की भू राजनीति दबंगई को बर्दाश्त नहीं कर सकती । एक समृद्ध होता चीन अमेरिका के लिए अच्छा है और एक समृद्ध अमेरिका चीन के लिए अच्छा है, लेकिन यह तभी अच्छा है जब हम क्षेत्रीय और वैश्विक भलाई की राह पर आगे बढ़ते हुए तरक्की करें। हिलेरी ने कहा कि मैं इससे भी आगे जाकर एक बात कहना चाहूंगी। यदि हम प्रभावी अमेरिकी चीन भागीदारी के निर्माण में सफल हो जाते हैं तभी हम शांतिपूर्ण और समृद्ध एशिया प्रशांत के निर्माण में कामयाब होंगे। हिलेरी ने कहा कि एशिया में कुछ उभरती ताकतें चुनिंदा दृष्टिकोण के साथ काम कर रही हैं जो दीर्घकाल में उनके लिए अच्छा नहीं होगा।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:14 PM
ब्रिटिश नागरिक की हत्या के मामले में वरिष्ठ चीनी नेता की पत्नी गिरफ्तार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15607&stc=1&d=1334218427

बीजिंग। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) में कभी उभरते हुए सितारे माने जाने वाले एक वरिष्ठ चीनी नेता बो शिलाई को पार्टी के सभी पदों से निलंबित कर दिया गया है और उनकी पत्नी को एक ब्रिटिश नागरिक की हत्या के संदेह में नजरबंद किया गया है। चोनगक्यूनिंग के पूर्व मेयर बो से अब कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) ने सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली हैं। वह देश के अत्यधिक लोकप्रिय राजनेताओं में से एक थे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को खबर दी है कि नील हेयवुड की हत्या के सिलसिले में जांच के लिए उनकी पत्नी गु केइलाई को न्यायिक अधिकारियों को सौंप दिया गया है। चीनी पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक नील हेयवुड की मौत के मामले की फिर से जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। पिछले साल15 नवंबर को वह चोनगक्यूनिंग में मृत पाए गए थे। बो के नजदीकी सहयोगी और शहर के पूर्व पुलिस प्रमुख वांग लिजुन द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जांच की गई थी। वांग उस समय सुर्खियों में आए थे जब वह चेनगछु स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास शरण मांगने गए थे ।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:15 PM
बो शिलाई पर कार्रवाई के बाद कम्युनिस्ट पार्टी ने मांगा समर्थन

बीजिंग। पार्टी नेतृत्व के लिए इस साल होने वाले चुनाव में गंभीर चुनौती पेश कर रहे कट्टरपंथी नेता बो शिलाई को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने अपने इस फैसले के लिए सभी हल्कों से समर्थन जुटाना शुरु कर दिया है। पार्टी के मुखपत्र ‘पीपल्स डेली’ में बो पर कार्रवाई और उनके खिलाफ जांच के आदेश को सही ठहराते हुए पार्टी ने एक लेख के जरिए इस फैसले के वास्ते समर्थन मांगा है। बो की पत्नी बोगु कैलई और सहयोगी जांग शियाओजुन को भी एक इरादतन हत्या के संदिग्धों में शामिल किया गया है। उन्हें अब न्यायिक अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है। लेख में कहा गया है कि यह कार्रवाई पार्टी के अनुशासन के अनुरूप है और इससे साबित होता है कि पार्टी न्याय का सम्मान करती है। अखबार का कहना है कि इससे पता चलता है कि पार्टी अपनी शुचिता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और अनुशासन को बचाए रखना चाहती है। बासठ साल के बो शिलाई पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दावेदार माने जा रहे थे। उन्हें पार्टी के कट्टरपंथी वर्ग का उभरता हुआ नेता माना जा रहा था। उन्होंने ही पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग की चरमपंथी विचारधारा पुनर्जीवित करने के प्रयास किए थे। पार्टी माओ को संस्थापक के रूप में याद करती है लेकिन 1976 में उनकी मौत के बाद उसने तंग श्या ओपिंग की नरम नीतियों को अपना लिया जिससे आर्थिक प्रगति की राह प्रशस्त हो सके। इसके चलते चीन अमेरिका के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया। पार्टी की शक्तिशाली पोलित ब्यूरो के महत्वपूर्ण सदस्य बो आगामी चुनाव में शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले थे। उन्होंने पार्टी के पुराने लालगीत को पुनर्जीवित किया था और स्थानीय टीवी से उसे हर रोज मुख्य समय में बजाने का निर्देश दिया था। राष्ट्रपति हु जिंताओं के इस साल रिटायर होने के बाद बो पोलित ब्यूरो की केंद्रीय समिति के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे। पिछले महीने उन्हें मेयर और चोंगकिंग के पार्टी प्रमुख के पद से हटा दिया गया था। उनके सहयोगी और पुलिस प्रमुख वांग लिजुन ने अमेरिकी दूतावास में शरण मांग ली है। अखबार ने बांग लीजुन की घटना को गंभीर बताते हुए कहा है कि अब तक आए तथ्यों से ऐसा लगता है कि यह एक गंभीर राजनीतिक घटना है जिसके नकारात्मक प्रभाव सामने आ सकते हैं और नील हेवुड की मौत भी एक आपराधिक मामला है। अखबार का कहना है कि बो ने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन किया है और इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहंचा है। लेख में कहा गया है कि पार्टी में न्याय से ऊपर कोई भी नहीं है। पार्टी का कोई भी सदस्य कानून के खिलाफ नहीं जा सकता। इसमें पार्टी की केंद्रीय समिति के साथ वैचारिक एकता बनाए रखने की अपील भी की गई है। साथ ही लोगों से आर्थिक और सामाजिक विकास पर ध्यान देने के लिए कहा गया है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:18 PM
बो शिलाई को हटाने के खिलाफ प्रदर्शन, बड़े राजनीतिक संकट की आशंका

बीजिंग । सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) में कभी उभरते हुए सितारे माने जाने वाले वरिष्ठ नेता बो शिलाई को पार्टी के सभी पदों से हटाने से पहले चोंगकिंग शहर में बड़े प्रदर्शन हुए हैं। इस नए घटनाक्रम से चीन एक बड़े राजनीतिक संकट की ओर जाता नजर आ रहा है। चोनगक्यूनिंग के पूर्व मेयर बो से अब सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली है। वह देश के अत्यधिक लोकप्रिय राजनेताओं में से एक थे। उधर, कल नील हेयवुड की हत्या के सिलसिले में जांच के लिए उनकी पत्नी गु केइलाई को हिरासत में ले लिया गया। चीनी पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक नील हेयवुड की मौत के मामले की फिर से जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। पिछले साल 15 नवंबर को वह चोनगक्यूनिंग में मृत पाये गये थे। बो के नजदीकी सहयोगी और शहर के पूर्व पुलिस प्रमुख वांग लिजुन द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जांच की गयी थी। वांग उस समय सुर्खियों में आए थे जब वह चेनगछु स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में शरण मांगने गए थे ।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:19 PM
सेना प्रमुख की शिकायत पर सीबीआई ने दर्ज की प्रारंभिक जांच

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह के आरोपों पर सीबीआई ने बुधवार को औपचारिक जांच की शुरूआत की। उन्होंने आरोप लगाया था कि ‘घटिया’ वाहनों की आपूर्ति को मंजूरी देने के लिए एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने 14 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि सेना प्रमुख की ओर से शिकायत मिलने के बाद एजेंसी ने अज्ञात सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की। प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जाती है लेकिन इस प्रारंभिक जांच के दौरान एजेंसी के पास किसी संदिग्ध से पूछताछ करने, छापेमारी या गिरफ्तारी के अधिकार नहीं होते। एजेंसी को मंगलवार जनरल सिंह से शिकायत मिली जिसमें कथित रिश्वत मामले की विस्तृत जानकारी दी गई थी जो सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने उन्हें पेशकश की थी। तेजिंदर सिंह ने आरोपों से इंकार किया था। सूत्रों ने कहा कि कानूनी मशविरा के बाद एजेंसी ने प्रारंभिक जांच करने का निर्णय किया था। सीबीआई को प्रथमदृष्टया अगर किसी गलती का पता चलता है तो वह प्रारंभिक जांच को प्राथमिकी में तब्दील कर सकती है। सेना प्रमुख ने दावा किया था कि एक लॉबिइस्ट ने उन्हें 14 करोड़ रुपए की पेशकश की थी जिसकी जानकारी उन्होंने रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी को दी थी। मंत्रालय ने तब जनरल के आरोपों पर सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। सीबीआई को दी शुरु आती जानकारी में सेना प्रमुख ने कहा था कि तेजिंदर सिंह की ओर से रिश्वत की पेशकश की गई थी जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें विस्तृत जानकारी, संभावित गवाहों की सूची और मुद्दे से सम्बंधित दस्तावेज सौंपने को कहा था। करीब दस दिनों के बाद सिंह ने मंगलवार को सीबीआई को शिकायत भेजी जिसमें उन्होंने रिश्वत की कथित पेशकश के दौरान की घटनाओं का विस्तृत जिक्र किया। जनरल के आरोपों से तेजिंदर सिंह ने इंकार किया और सेना प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:21 PM
भाजपा की अंदरूनी लड़ाई के चलते कार्यकर्ता की मौत, पार्षद गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा की अंदरूनी लड़ाई के चलते एक पार्टी कार्यकर्ता को जान गंवानी पड़ी। निगम चुनाव लड़ रहे एक मौजूदा पार्टी पार्षद समेत तीन लोगों ने कथित रूप से धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात उत्तर दिल्ली के मॉडल टाउन रेलवे स्टेशन की है। जयप्रकाश नामक कार्यकर्ता की मौत के बाद पार्षद एवं संगम विहार से भाजपा के उम्मीदवार माधव प्रसाद (47) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (रेलवे) बीएस गुर्जर ने कहा कि प्रसाद के दो समर्थक मनोज उर्फ टिंकू और अनिल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। टिंकू ने कथित तौर पर जयप्रकाश को चाकू मारा और यादव ने पार्षद के साथ उसे पकड़ रखा था। पन्द्रह अप्रेल को होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले यह चुनावी हिंसा की पहली घटना है। इस घटना से भाजपा का संकट और बढ़ेगा जो कि टिकट वितरण को लेकर पहले ही अंदरूनी विद्रोह का सामना कर रही है। जयप्रकाश भी इसी वार्ड से पार्टी टिकट चाहता था लेकिन पार्टी ने उसे नजरंदाज करते हुए टिकट मौजूदा पार्षद को दे दिया। कहा जा रहा है कि इसके बाद से ही दोनों के बीच सम्बंध ठीक नहीं थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रकाश और प्रसाद के बीच मंगलवार को एक पार्र्टी बैठक में बहस हुई थी जिसके बाद प्रकाश की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। प्रकाश को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। आरोपी माधव प्रसाद को 24 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और यदि अदालत उसे जमानत नहीं देती तो उसे सलाखों के पीछे से चुनाव लड़ना होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता अरु ण जेटली ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि उन्हें इसके पीछे कोई राजनीति नहीं नजर आती। उन्होंने इसके लिए शहर की कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने मांग की कि भाजपा असामाजिक गतिविधियों में लिप्त अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:22 PM
कार्यकर्ता की हत्या के लिए कानून व्यवस्था जिम्मेदार :भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा के एक पार्षद के साथ हाथा-पाई में पार्टी कार्यकर्ता के निधन पर दुख जताते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने इस घटना के लिए दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा पार्षद माधव प्रसाद के कुछ समर्थकों से मंगलवार रात हुई कथित हाथा-पाई के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता जय प्रकाश की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। उत्तर पश्चिम दिल्ली में माडल टाउन के संगम पार्क से भाजपा उम्मीदवार प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जेटली ने इस घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि हम इस घटना के पीछे कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं। लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या को कानून और व्यवस्था की दृष्टि से भी देखना होगा और इसलिए इससे पुलिस को प्रभावकारी ढंग से निपटना चाहिए। प्रकाश भी उक्त वार्ड से पार्टी टिकट के अभिलाषी थे लेकिन उनकी जगह वर्तमान पार्षद प्रसाद को टिकट दिया गया। कहा जाता है कि प्रकाश और प्रसाद के संबंध अच्छे नहीं थे। जेटली ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना बताते हुए कहा कि इसकी ईमानदार और प्रभावी जांच की आवश्यकता है और दोषी को पकड़ा जाना चाहिए। इस महीने की 15 तारीख को होने जा रहे दिल्ली के स्थानीय निकाय चुनाव में चुनाव संबंधी हिंसा की यह पहली घटना है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:22 PM
एस. एम. कृष्णा के खिलाफ मामले की सुनवाई पांच मई तक स्थगित

बेंगलूरु। लोकायुक्त अदालत ने विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और कर्नाटक के दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ एक निजी शिकायत पर सुनवाई पांच मई तक स्थगित कर दी। इसमें उन पर अवैध खनन में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। लोकायुक्त न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने सामाजिक कार्यकर्ता टी जे अब्राहम की शिकायत पर सुनवाई स्थगित कर दी। सुनवाई तब स्थगित की गई जब उन्होंने अंतिम निपटारे के लिए मामले के 24 अप्रेल को उच्चतम न्यायालय के समक्ष सुनवाई के लिए आने के मद्देनजर समय मांगा। पिछले साल दिसंबर में दाखिल शिकायत में अब्राहम ने कृष्णा और उनके उत्तराधिकारियों एन धरम सिंह (कांग्रेस) और एच डी कुमारस्वामी (जद एस) पर अपने मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में खनन के लिए पट्टा देने में अनेक अवैध कृत्यों में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने इस मामले में 11 अधिकारियों को सह आरोपी के तौर पर नामित किया था। गत 26 मार्च को पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने लोकायुक्त अदालत के समक्ष एक मेमो दाखिल किया था। इसमें उन्होंने अवैध खनन मामले में समुदाय परिवर्तन समाज द्वारा दायर हलफनामे की सामग्री की सत्यता का परीक्षण करने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:24 PM
पाकिस्तानी वैज्ञानिक चिश्ती अजमेर जेल से रिहा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15608&stc=1&d=1334219057

अजमेर। अजमेर जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे पाकिस्तानी वैज्ञानिक डा. मोहम्मद खलील चिश्ती को बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। अस्सी वर्षीय बीमार पाकिस्तानी वैज्ञानिक दो दशक पुराने हत्या के मामले में जेल में बंद थे। रिहाई के बाद चिश्ती ने कहा कि वह जल्द ही अपने देश लौटना चाहते हैं। उच्चतम न्यायालय की ओर से सोमवार को जमानत मिलने के बाद चिश्ती ने कहा कि मैं जेल से बाहर आकर खुश हूं और अल्लाह पर विश्वास करता हूं और उनको धन्यवाद देता हूं। मुझे पाकिस्तान में अपने परिवार के सदस्यों से यथाशीघ्र मिलने की तमन्ना है। अजमेर के केंद्रीय कारागार से बाहर आने पर उनके भाई जमील चिश्ती और रिश्तेदार अयाद अनवारु ल हक सहित अन्य लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया। अंग्रेजी में बात करते हुए चिश्ती ने कहा कि मैं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे लिए प्रयास किया और अजमेर का दौरा किया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भारत दौरे के समय दोनों देशों के अधिकारियों के बीच चर्चा के एक दिन बाद चिश्ती को मानवीय आधार पर जमानत दे दी गई। भारत और पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ता चिश्ती की रिहाई की मांग करते रहे हैं। फास्ट ट्रैक अदालत में एक लाख रुपए का निजी मुचलका भरने और 50 हजार रुपए की दो जमानत राशि भरने के बाद उनके भाई जेल गए जहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। सफेद पठानी सूट और टोपी पहने एवं हाथ में ‘बीड़ी’ लिए हुए चिश्ती ने कहा कि वह घर जाने को बेताब हैं। भारतीय सजायाफ्ता सरबजीत सिंह के मामले के बारे में पूछने पर चिश्ती ने कहा कि वह उनके बारे में नहीं जानते लेकिन हर व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए। सरबजीत सिंह को पाकिस्तान में फांसी की सजा मिली हुई है और वह 22 वर्षों से जेल में बंद हैं। जमानत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने चिश्ती को निर्देश दिया था कि अदालत की अनुमति के बगैर वह देश से बाहर नहीं जाएं। बीमार चिश्ती अस्पताल की जेल में बंद थे। पेशे से माइक्रोबायोलाजिस्ट चिश्ती 1992 में अपनी बीमार मां को देखने अजमेर आए थे जहां एक विवाद में फंस गए और विवाद के दौरान उनके एक पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उनका भतीजा घायल हो गया। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की देखभाल करने वाले अजमेर के एक संपन्न घराने में जन्मे चिश्ती 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान में पढ़ रहे थे और वहीं रह गए। उनकी रिहाई पर जमील चिश्ती ने कहा कि यह ख्वाजा गरीबनवाज का आशीर्वाद है। न्यायमूर्ति पी. सदााशिवम और जे. चेलमेश्वर की खंडपीठ ने उनकी उम्र और 1992 से उनके भारत में होने का ख्याल करते हुए चिश्ती को जमानत दे दी। पिछले वर्ष जनवरी में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद वह जेल में बंद थे । उनकी रिहाई पर भाजपा ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान भी सरबजीत सिंह को रिहा कर देगा। भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा कि निश्चित रूप से हम भारतीयों की आकांक्षाओं के साथ हैं कि पाकिस्तान भी ऐसा ही कदम उठाएगा।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:26 PM
फिलीपींस नौसेना की चीनी पोतों से ठनी

मनीला। फिलीपींस ने कहा है कि उसका सबसे बड़ा युद्धपोत दो चीनी निगरानी पोतों के साथ पैदा हुए गतिरोध में फंस गया है। ये दोनों चीनी पोत साउथ चाइना सी में फिलीपींस द्वारा चीनी मछुआरों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। साउथ चाइना सी के हिस्सों पर क्षेत्रीय दावेदारी की जंग में दोनों देशों के बीच हालिया वर्षो में यह सबसे बड़ी घटना है। सरकार ने बताया है कि फिलीपींस के जल क्षेत्र में स्कारबोरो शोआल में गैर कानूनी तरीके से मछली पकड़ रही आठ चीनी नौकाओं को रोक लिया गया था। विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि फिलीपींस की नौसेना के युद्धपोत ग्रेगोरिया डेल पिलर ने रविवार को इलाके में गश्त के दौरान चीनी मछली पकड़ने की नौकाओं को उस इलाके में पाया। इसके बाद दो चीनी निगरानी पोत मंगलवार को शोआल इलाके में आ गए। निगरानी पोतों ने ग्रेगोरिया और मछली पकड़ने की नौकाओं के बीच लंगर डाल लिया जिससे चीनी मछुआरों की गिरफ्तारी रूक गई। बयान में कहा गया है कि बुधवार सुबह तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई थी।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:26 PM
हिमस्खलन के शिकार लोगों को तलाशने के प्रयास तेज

इस्लामाबाद। हिमपात और खराब मौसम के बीच पाकिस्तानी बचाव दल ने बुधवार को सियाचिन सेक्टर में दर्जनों फुट बर्फ में दबे 138 लोगों को बचाने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। इनमें अधिकतर पाकिस्तानी सैनिक हैं। राहत और बचाव दल के कर्मियों ने बुलडोजरों और भारी मशीनरी का इस्तेमाल करते हुए पांच ‘‘प्रमुख बिंदुओं ’’ पर 450 मीटर लंबे रास्ते से बर्फ हटाई। यह वह इलाका है जहां लोगों के दबे होने की संभावना है। स्ट्रेटेजिक प्लांस डिवीजन की एक टीम ने इन पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं की पहचान की थी। सेना द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। सियाचिन के ग्यारी सेक्टर में बचाव अभियान ‘‘खतरनाक मौसम’’ के बावजूद जारी है। बचाव दल एक-दूसरे पहुंच मार्ग पर काम कर रहा है ताकि खोज के दायरे को व्यापक किया जा सके। बयान में बताया गया है कि दो महत्वपूर्ण स्थलों पर भारी मशीनरी का इस्तेमाल करते हुए तेजी से काम किया जा रहा है। तीन अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सेना द्वारा काम किया जा रहा है और सैनिक वहां बर्फ को खोदने में लगे हैं। चार दिन पहले हिमस्खलन के कारण बंद हुए एक जलापूर्ति मार्ग को बहाल करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने सियाचिन तथा आसपास के इलाकों में गुरुवार तक बर्फबारी की भविष्यवाणी की है और अधिकारियों का कहना है कि उन्हें गुरुवार दोपहर तक मौसम साफ होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को कल खराब मौसम के कारण अपने ग्यारी दौरे को टालना पड़ा है। सेना का कहना है कि ग्यारी में बटालियन मुख्यालय जिस समय हिमस्खलन की चपेट में आया ,उस समय वहां 138 लोग जिंदा दफन हो गए जिनमें 127 सैनिक तथा 11 असैन्य कर्मचारी हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:27 PM
बसपा प्रमुख मायावती ने की पदाधिकारियों की अहम बैठक

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी की बुधवार को यहां हुई दूसरी बैठक में पार्टी ने विधानपरिषद की तीन सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया और साथ ही निर्दोष एवं गरीबों के कथित बढ़ते उत्पीड़न पर गहरी चिन्ता जताते हुए विरोध करने का कदम उठाने भी फैसला किया। बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में प्रदेश के पदाधिकारियों की हुई बैठक में विधानपरिषद की 13 सीटो में से तीन सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने पर सहमति हुई है। इनके नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। बैठक में उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर गहन विचार- विमर्श किया गया और स्थिति की समीक्षा के बाद उससे निपटने के लिए आगे की रणनीति तय की गई। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के गरीब व निर्दोष लोगों पर जुल्म ज्यादती एवं उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा और इसके विरूद्ध बसपा जरूरत पड़ने पर संघर्ष करेगी। तीस मार्च को हुए चुनावों में प्रारम्भ में पार्टी ने अनिवासी भारतीय अंशुमन मिश्र को समर्थन देने का फैसला किया था जिसके बाद उनके नाम पर उठे बवाल के बाद उसे अपने पैर वापस खींचने पड़े थे और अंतत: उसने झामुमो उम्मीदवार संजीव कुमार को अपना समर्थन दे दिया था। इससे पूर्व आज चुनाव आयोग ने चुनावों के लिए तीन मई की तिथि निर्धारित की और तीस मार्च को हुए चुनावों के मामले की जांच के लिए सीबीआई को कहा । चुनाव आयोग ने झारखंड उच्च न्यायालय के इस आदेश के आलोक में सीबीआई से मामले की जांच करने को कहा है जिसमें उसने पिछले सप्ताह कांग्रेस के प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु की राज्यसभा चुनावों को रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले को खारिज करने की अपील को ही खारिज कर दिया था और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने के निर्देश दिए थे। आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मार कर आर. के. अग्रवाल नामक निर्दलीय उम्मीदवार और उद्योगपति के भाई की इन्नोवा कार से तीस मार्च को दो करोड़ 15 लाख रुपए की राशि बरामद की थी।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:27 PM
परमाणु बैठक का दूसरा चरण इराक में

बगदाद। इराक का कहना है कि पश्चिमी देशों और ईरान के बीच उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस सप्ताह इस्तांबुल मे होने वाली सात पक्षीय वार्तालाप का दूसरा चरण बगदाद में आयोजित किया जाएगा। इराक के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ईरान के अनुरोध के बाद इस बैठक में शामिल सभी पक्ष इसके दूसरे चरण को बगदाद में आयोजित करने पर रजामंद हुए हैं। इस बयान में कहा गया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी की उसके साथ तुर्की के इस्तांबुल में बैठक होगी। इसके बाद होने वाली अगली बैठक बगदाद में आयोजित की जाएगी। ईरान के इराक की शिया नेतृत्व वाली सरकार के साथ काफी अच्छे सम्बंध हैं। यह बैठक ऐसे समय पर होने जा रही है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर चौतरफा दबाव बढ़ता ही जा रहा है। संयुक्त राष्टñ सुरक्षा परिषद भी ईरान से उसके परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम को तुरंत रोकने की मांग कर चुकी है जबकि अमेरिका के नए प्रतिबंधों से उसकी अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। पश्चिमी जानकारों का मानना है कि ईरान के पास 3.5 फीसदी और 20 फीसदी गुणवत्ता वाला पर्याप्त संवर्द्धित यूरेनियम मौजूद है जिसका इस्तेमाल चार परमाणु बम बनाने में किया जा सकता है। इस बीच इसराइल के रक्षा मंत्री ऐहुद बराक ने भी बुधवार को कहा कि ईरान के 20 फीसदी गुणवत्ता वाले परमाणु र्इंधन को किसी भरोसेमंद पड़ोसी देश में स्थानांतरित कर देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और इसराइल को लंबे समय से भय सताता रहा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम की आड़ लेकर किसी परमाणु बम का विकास कर लेगा जिसका इस्तेमाल अंतत उन्हीं के खिलाफ किया जाएगा। ईरान इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहता आया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और घरेलू ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:27 PM
उत्तरी कोरिया ने रॉकेट प्रक्षेपण से पहले नया रक्षा मंत्री नामित किया

सोल। रॉकेट प्रक्षेपण की तैयारी कर रहे उत्तर कोरिया ने नया रक्षा मंत्री नामित किया है। उत्तर कोरिया ने नया रक्षा मंत्री बनाए जाने की घोषणा उस रॉकेट प्रक्षेपण से पहले की है जिसकी काफी आलोचना हो रही है। सत्ताधारी पार्टी के समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने मंगलवार को किम जोंग गाक को नया रक्षा मंत्री बताया। किम जोंग गाक सैन्य प्रशासन एवं संगठन के पूर्व प्रभारी थे। किम जोंग गाक, किम योंग चुन े(75) का स्थान लेंगे जिन्होंने वर्ष 1996 से सेना की सेवा की। एक विश्लेषक ने कहा कि यह नियुक्ति इस बात का संकेत है कि उत्तर कोरिया के नए नेता किम जोंग सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर अपने विश्वासपात्रों को नियुक्त कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:28 PM
परमाणु हथियारों में तेज वृद्धि कर रहा है पाकिस्तान

वाशिंगटन। पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में तेज वृद्धि कर रहा है जिसके बारे में अनुमान है कि उसके पास भारत से अधिक परमाणु हथियार हैं। ‘एस्युरिंग डिस्ट्रक्शन फॉरएवर न्यूक्लियर मार्डेनाइजेशन एराउंड द वल्ड’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार विकसित करने पर सलाना करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान तेजी से परमाणु हथियार विकसित करने के साथ ही अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में भी वृद्धि कर रहा है। इसके साथ ही वह प्लूटोनियम बनाने की अपनी क्षमता बढ़ाने के साथ ही विभिन्न श्रेणी के परमाणु सक्षम बैलिस्टिक एवं क्रूज मिसाइलों का परीक्षण और उनकी तैनाती कर रहा है। रिचिंग क्रीटिकल विल आफ द वूमेंस इंटरनेशनल लीग फॉर पीस एंड फ्रीडम की डेढ़ सौ पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान उच्च संवर्द्धित यूरेनियम आधारित हथियारों से हल्के तथा अधिक ठोस प्लूटोनियम आधारित हथियारों की ओर बढ़ रहा है। ऐसा प्लूटोनियम उत्पादन क्षमता में तेज वृद्धि से संभव हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान इसके साथ ही विमान से गिराए जाने वाले परमाणु बमों से परमाणु लैस बैलिस्टिक एवं क्रूज मिसाइलों की ओर तथा तरल र्इंधन से ठोस र्इंधन वाली मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइलों की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान इसके साथ ही परमाणु हथियार अनुसंधान, विकास और उत्पादन आधारभूत ढांचा भी बढ़ा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान के पास 90 से 110 परमाणु हथियार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की दीर्घकालिक चिंता उसके परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। यह चिंता अमेरिका की उस नीति को लेकर है जिसके तहत वह चीन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारत के साथ अधिक मजबूत सामरिक सम्बंध विकसित कर रहा है। इससे पाकिस्तान और भारत के परमाणु हथियारों का भविष्य अमेरिका और चीन के बीच उभरती प्रतिस्पर्द्धा पर निर्भर हो सकता है। पाकिस्तान के पास कम दूरी, मध्यम और लंबी दूरी की जमीन से जमीन पर मार करने वाली कई बैलिस्टिक मिसाइलें विकास के अलग-अलग चरणों में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने गत पांच वर्ष के दौरान दूसरी पीढ़ी की एक बैलिस्टक मिसाइल विकसित की है। अनुमान है कि पाकिस्तान के पास 2750 किलोग्राम हथियार बनाने वाला उच्च संवर्द्धित यूरेनियम है और हो सकता है वह प्रतिवर्ष 150 किलोग्राम उच्च संवर्द्धित यूरेनियम उत्पादित कर रहा हो। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमानों के अनुसार पाकिस्तान ने कुल 140 किलोग्राम प्लूटोनियम का उत्पादन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान है कि भारत के पास 80 से 100 परमाणु मुखास्त्र हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:39 PM
विस्तारित सुरक्षा परिषद में होने चाहिए 25 सदस्य : भारत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15609&stc=1&d=1334219357

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने कहा है कि 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में करीब दस और सदस्यों को शामिल करते हुए इसका विस्तार किया जाना चाहिए। भारत ने साथ ही चेतावनी दी है कि शक्तिशाली विश्व इकाई में सुधार में देरी से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी खुद संकट में पड़ जाएगी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर अंतरराज्यीय वार्ता के आठवें दौर में भागीदारी करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत का यह विचार है कि यदि परिषद को समकालीन सच्चाइयों का बिंब पेश करना है तो उसमेंं सुधार और विस्तार आवश्यक हैं। स्थाई और अस्थाई श्रेणियों में विस्तार के साथ सुरक्षा परिषद में सुधारों से वैश्विक मुद्दों से निपटने में परिषद की विश्वसनीयता तथा प्रभावशीलता बढ़ेगी। पुरी ने मंगलवार को कहा कि हम खुद खतरा मोल लेकर सुरक्षा परिषद में सुधारों में देरी कर रहे हैं। नई ऊर्जा के साथ परिषद में जल्द सुधारों की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। पुरी ने भारत के विचारों को रेखांकित करते हुए कहा कि विस्तारित परिषद में कुल 25-26 सदस्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बदलाव की मांग दिन ब दिन बढ़ रही है। जब हम इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष , विश्व बैंक जैसी अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में ठोस घटनाक्रम हो रहे हैं। पुरी ने कहा कि इस बात पर आम सहमति बढ़ रही है कि सुधार केवल तभी पूर्ण होंगे जब वीटो के सवाल को सभी पहलुओं और सभी कोणों से सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर काफी समय पहले ही निर्णय हो चुका है कि कब और कैसे वास्तविक विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू की जाए। पुरी ने कहा कि अभी तक हुए विचार विमर्श यह दर्शाते हैं कि संयुक्त राष्ट्र के बहुसंख्यक सदस्य परिषद की स्थाई और अस्थाई श्रेणियों में विस्तार चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:39 PM
‘बैंड बाजा बारात’ से अलग है ‘बिट्टू बॉस’: बाबुल

मुंबई। ‘बिट्टू बॉस’ से अपने निर्देशन कॅरियर की शुरूआत करने जा रहे सुपवित्र बाबुल का कहना है कि उनकी यह फिल्म यशराज फिल्म्स की ‘बैंड बाजा बारात’ से बिल्कुल अलग है। ‘बिट्टू बॉस’ के आजकल दिखाए जा रहे प्रोमोज देखकर बैंड बाजा बारात की याद आती है। बाबुल का कहना है कि बेशक उनकी यह फिल्म भी शादियों के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन इसकी कहानी और किरदार बैंड बाजा बारात से एकदम अलग है। बाबुल कहते हैं कि इस फिल्म में हमने वीडियोग्राफरों के नजरिए को फिल्माया है जो कि आज तक हिंदी सिनेमा में नहीं हुआ। हमारी फिल्म का बजट बैंड बाजा बारात के बजट का महज तीसरा हिस्सा है। फिल्म के मुख्य किरदार में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अभिनेता पुलकित सम्राट और निर्माता कुमार मंगत की बेटी अमिता पाठक हैं। तेरह अप्रेल को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म बिट्टू बॉस के प्रोमो को सेंसर बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया था। बोर्ड को फिल्म के कुछ संवादों पर आपत्ति थी। आम तौर पर फिल्मों को सेंसरबोर्ड के ए, यूए या फिर यू प्रमाणपत्र के साथ रिलीज किया जाता है, लेकिन इस फिल्म के साथ सेंसरबोर्ड ने अभिभावकों के दिशा-निर्देश का नया नियम शुरू किया है। इस बारे में सुपवित्र का कहना है कि मुझे लगा कि हमारी फिल्म में बड़े सितारे नहीं होने के कारण हमारे साथ ऐसा भेदभाव किया जा रहा है, एक संवाद की वजह से प्रोमो को अस्वीकार कर देना मुझे गैरवाजिब लगा, लेकिन इसके पीछे उनके भी अपने कारण और तर्क हैं। खासकर ‘डी के बोस’ जैसे गाने के बाद वह सतर्क हो गए हैं। पवित्र कहते हैं कि लेकिन जब उन्होंने हमारी फिल्म देखी तो वह समझ गए कि हम क्या दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कुछ छोटे-मोटे बदलाव करने के निर्देश दिए, जो हमने कर दिए लेकिन उससे फिल्म की कहानी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। हमारी फिल्म में हिंसा और अश्लीलता जैसा कुछ नहीं है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:45 PM
कुछ बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ने का है अफसोस : काजल अग्रवाल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15610&stc=1&d=1334220312

नई दिल्ली। अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ में बड़े पर्दे पर आ चुकी अभिनेत्री काजल अग्रवाल को अफसोस है कि उन्होंने शुरूआत में दक्षिण भारत की फिल्मों में प्रतिबद्धताओं के चलते बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया था। अपने इस इनकार का कारण बताते हुए काजल कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि मैं बॉलीवुड को लेकर चूजी थी, दक्षिण की फिल्मों में काम करने के कारण मेरे पास उस समय शूटिंग के लिए तारीखें नहीं थीं। इसलिए मुझे कुछ हिंदी फिल्मों को इनकार करना पड़ा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘क्यों हो गया ना’ से अपने अभिनय कॅरियर की शुरूआत करने वाली काजल ने इसके बाद तेलुगू फिल्मों का रूख किया। अपनी फिल्मों चंदामामा, मगधीरा और डार्लिंग के जरिए उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। फिलहाल काजल अपनी तीसरी बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल छब्बीस’ में अक्षय कुमार के साथ काम कर रही है। ‘ए वेडनसडे’ के निर्देशक नीरज पांडे की इस फिल्म में कई बड़े स्टार काम कर रहे हैं। अपने किरदार और इस फिल्म को लेकर काजल काफी उत्साहित हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 01:46 PM
रूपम पाठक को आजीवन कारावास के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रहे राज किशोर केसरी हत्याकांड में रूपम पाठक को आजीवन कारावास की सजा के विरोध में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन से जुड़ी महिलाओं ने बुधवार को यहां जंतर- मंतर पर प्रदर्शन किया तथा इस मामले की नए सिरे से संपूर्ण जांच कराने की मांग की। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो राष्टñव्यापी आन्दोलन शुरु किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए एपवा की कविता कृष्णन एवं उमा ने कहा कि विधायक हत्याकांड में रूपम को सजा दे दी गई लेकिन रूपम द्वारा पूर्व में लगाए गए आरोपों की अभी तक जांच नहीं हो पाई है और विधायक के निजी सहायक वी एन राय छुट्टे घुम रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूपम ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया इस पर भी गौर किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रूपम ने विधायक पर देहशोषण का आरोप लगाया था लेकिन राजनीतिक दवाब के कारण उसे अपना यह आरोप वापस लेना पड़ा और प्रतिशोध में विधायक की हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में महिलाओं को प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी है। रोज महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं लेकिन अगर प्रतिशोध में ऐसी घटनाएं होती है, तो महिलाओं को तुरंत सजा मिल जाती है जबकि पुरुषों के मामले में सालों-साल मामला चलता रहता है। यह पुरुषों की सोच को दर्शाता है। बाद में सरकार को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें यह मांग की गई है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:31 PM
आंध्र प्रदेश में साइबर अपराध के मामलों में वृद्धि

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में साइबर अपराध, फिशिंग और इलेक्ट्रानिक रूप में अश्लील सामग्री भेजने के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है तथा राज्य में वर्ष 2011 में साइबर नियमों के उल्लंघनकर्ताओं की गिरफ्तारी में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2010 में साइबर अपराध के 197 मामले दर्ज किए गए थे और यह संख्या वर्ष 2011 में 350 हो गई। ये मामले साइबर अपराध पुलिस थानों के साथ ही यहां स्थित सीआईडी की साइबर अपराधा शाखा तथा राज्य में विभिन्न साइबर अपराध इकाइयों में दर्ज किए गए। पुलिस अधीक्षक (सीआईडी साइबर अपराध) यू रमा मोहन ने कहा कि विभिन्न साइबर अपराध से संबंधित मामलों में वर्ष 2011 के दौरान करीब 100 उल्लंघनकर्ता गिरफ्तार किए गए थे जबकि वर्ष 2010 में 60 उल्लंघनकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में कुछ महत्वपूर्ण साइबर अपराधों के अलावा महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने तथा अश्लील ईमेल भेजने से संबंधित 90 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:34 PM
सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद अली मूसा गिलानी विदेश रवाना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15611&stc=1&d=1334226818

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली मूसा ने भारी मात्रा में रसायन इफेड्रिन के आयात को लेकर कथित अनियमितता से सम्बंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस जारी होने के बाद देश छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मूसा का यह कदम एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) की ओर से उनका नाम उस सूची में डाले जाने के प्रयास के चलते हो सकता है जिसमें उन लोगों के नाम डाले जाते हैं जिनके पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगानी है। अली मूसा को हाल में नेशनल असेंबली अथवा संसद के निचले सदन के लिए चुना गया था। उनके निजी सचिव ने ‘द एक्सपे्रस ट्रिब्यून’ को बताया कि मूसा दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए हैं और संभावना है कि वह ब्रिटेन भी जाएंगे। सचिव ने कहा कि यह ‘पूर्व निर्धारित यात्रा’ थी और अली संभवत: दो मई को वापस आ जाएंगे। समाचार पत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि कथित रूप से मामले की जांच प्रभावित करने वाले प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव खुस्नूद लशरी अपना नाम पाकिस्तान से बाहर जाने से रोके जाने वाले लोगों की सूची में शामिल होने से पहले देश छोड़ सकते हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:37 PM
जांच के दायरे में नहीं अगले सेना प्रमुख

नई दिल्ली। कांगो में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से जुडे यौन दुराचरण के मामले में चल रही जांच के दायरे में अगले सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह का नाम शामिल नहीं है जैसा दावा उनकी नियुक्ति को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती देने वाली याचिका में किया गया है। उच्च न्यायालय में पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा दायर याचिका में दावा किया गया है कि कांगो में जिस दौरान यह मामला हुआ उस समय डिप्टी फोर्स कमांडर जनरल बिक्रम सिंह थे और वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहे। रक्षा सूत्रों ने इस दावे को वाहियात बताते हुए कहा कांगो के यौन दुराचरण का मामला एक छोटी सैनिक कंपनी से जुड़ा है जबकि संयुक्त राष्ट्र की ओर से तैनात जनरल बिक्रम सिंह देश की पूरी शांति सेना केआपरेशनल मामलों के लिए जिम्मेदार थे। सूत्रों ने कहा कि यह पूरा मामला सैनिकों के अनुशासन से जुड़ा था और भारतीय सेना की ओर से वहां तैनात एक ब्रिगेडियर पर अनुशासन बरकरार रखने की जिम्मेदारी थी। सूत्रों बताया कि कांगो में 2008 के इस मामले की जांच मेरठ की ९ वी इन्फेंट्री डिवीजन में दो महीने से चल रही है जहां सिख रेजीमेंट के12 अधिकारियों और 39 जवानों को कांगो वापसी के बाद तैनात किया गया था। यह टुकड़ी जुलाई 2009 में कांगो से लौट आई थी। उन पर यौन दुराचरण, बलात्कार और स्थानीय आबादी से अनधिकृत रूप से घुलने मिलने का आरोप है जबकि इस सबकी मनाही थी। दूसरी ओर सेना के सूत्रों का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र ने आरोपियों को अपनी बात रखने का अवसर ही नहीं दिया। उनका कहना है कि बलात्कार का कोई मामला सामने नहीं आया और जो घटनाएं सामने आई हैं वे भुगतान से यौन सम्बंध कायम करने या आपसी सहमति से रिश्ते बनाने के मामले हैं। सेना के सूत्रों ने कहा कि जाहिर तौर पर एक कंपनी से जुड़े किसी ऐसे मामले के लिए वहां के फोर्स कमांडर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। मेरठ की 9 वीं इन्फेंट्री डिवीजन में यह अदालती जांच ब्रिगेडियर एम. एम. मसरू की अगुवाई में चल रही है और दो कर्नल उनकी सहायता कर रहे हैं। जांच के लिए आरोपित अधिकारियों और जवानों के डीएनए के नमूने भी लिए गए हैं। इस मामले में आरोप है कि 2008 में तैनाती के दौरान इन सैनिकों ने स्थानीय महिलाओं के साथ रिश्ते कायम किए। इस आशय की रिपोर्ट भी आर्इं थीं कि उस इलाके में भारतीयों जैसी शक्ल के बच्चे भी पैदा हुए। संयुक्त राष्ट्र ने इन मामलों की जांच की थी और भारतीय सेना से भी अपनी ओर से जांच करने को कहा था। मेरठ में चल रही जांच के नतीजों की जानकारी संयुक्त राष्ट्र को भी दी जाएगी। कांगो में बारी-बारी से भारतीय सेना के120 अधिकारियों एवं जवानों की तैनाती की जाती है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:38 PM
‘हेट स्टोरी’ में सेक्स कोई मार्केटिंग टूल नहीं : विवेक

मुंबई। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी’ के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। सेक्स पर आधारित इस फिल्म के बारे में उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म को हाथों-हाथ बेचने के लिए इस विषय का चयन नहीं किया। ‘हेट स्टोरी’ को भारत की पहली आॅनस्क्रीन कामुक फिल्म कहा जा रहा है। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने लिखा है और इसके निर्देशक हैं विवेक अग्निहोत्री। फिल्म से बांग्ला अभिनेत्री पाउलो डैम बॉलीवुड में पहला कदम रखने जा रही हैं। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक साक्षात्कार में हमने इस फिल्म के लिए सेक्स को मार्केटिंग टूल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया है। हमने एक कामुक थ्रिलर फिल्म बनाई है और हम इसे एक कामुक फिल्म के रूप में ही बाजार में प्रस्तुत कर रहे हैं। हम अपनी फिल्म को किसी और रूप में क्यों बेचें। यह तो वैसा ही है जैसे कोई संगीतमय फिल्म बनाकर उसे युद्ध आधारित फिल्म बताए। उन्होंने कहा कि कामुक थ्रिलर भी फिल्म कला का ही एक रूप है। यह बहुत सुंदर और कला का उच्चतर बिंदु है। लेकिन एक सीमा के बाद कोई भी कला कामुक बन जाती है, यह बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे इसमें खूब मजा आया। और जिस तरह की मेरी फिल्में होती हैं, मेरे लिए ऐसे (सेक्स) सीन को शूट करना आसान था। यदि लोग ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो हम क्यों न ऐसी फिल्में बनाएं। ऐसी फिल्में हम एक खास वर्ग के दर्शकों के लिए ही बनाते हैं जो इस तरह की फिल्में देखना पसंद करता है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:38 PM
सीरिया ने अन्नान से झूठ बोला : फ्रांस

पेरिस। फ्रांस ने आरोप लगाया है कि सीरियाई प्रशासन ने शांति योजना के क्रियान्वयन को लेकर संयुक्त राष्ट्र अरब लीग के दूत कोफी अन्नान से झूठ बोला और वह दोनों पक्षों के बीच हुए करार के तहत जताई गई प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन कर रहा है। फ्रांसीसी विदेश मंत्री एलेन जुपे ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बशर अल असद ने कोफी अन्नान से झूठ बोला है। बयान में कहा गया है कि न केवल भारी हथियारों से गोलीबारी जारी है बल्कि सेना की वापसी भी नहीं हुई है और केवल सैनिकों की तैनाती में मामूली फेरबदल किया गया है। इसी प्रकार प्रशासन के दमन स्तर के मुकाबले चुनिंदा राजनीतिक कैदियों को ही रिहा किया गया है। जुपे ने कहा है कि वह बुधवार को वाशिंगटन में जी आठ के विदेश मंत्रियों की बैठक में सीरिया के सवाल को उठाएंगे और फ्रांस इस बात पर जोर देगा कि कि 12 अप्रेल को सुरक्षा परिषद इस स्थिति के परिणाम को सामने रखे और हिंसा की समाप्ति तथा राजनीतिक वार्ता शुरू करने के लिए जरूरी नए उपायों पर विचार करे। दिन में कोफी अन्नान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र भेजा था और फ्रांसीसी मंत्री उसी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। पत्र में कहा गया है कि असद शांति के लिए जरूरी संकेत देने में विफल रहे हैं। अन्नान ने सीरियाई राष्ट्रपति का आव्हान किया है कि वह मूलभूत परिवर्तन करें ताकि 12 अप्रेल तक पूर्ण युद्धविराम की स्थिति पैदा हो सके। यह युद्धविराम अन्नान की शांति योजना का हिस्सा है ।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:40 PM
सीरियाई राजदूत को निष्कासित कर सकता है आस्ट्रेलिया

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया, सीरिया में लगातार जारी हिंसा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए अशांत देश के राजदूत को निष्कासित कर सकता है । विदेश मंत्री बॉब कैर ने संकेत दिया कि पश्चिम एशियाई राष्ट्र में जारी हिंसा पर जवाबी कार्रवाई के रूप में सीरियाई राजदूत तम्माम सुलेमान को आॅस्ट्रेलिया से निष्कासित किए जाने का विकल्प खुला है। कैर ने कहा कि सीरियाई सरकार तय समय सीमा के भीतर सैनिकों को वापस बुलाने में विफल रही है। मीडिया रिपोर्टो में बुधवार को कैर के हवाले से कहा गया है कि वह प्रतीकात्मक कार्रवाई के रूप में सीरिया के राजदूत को निष्कासित करने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि कोई भी कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण होगी। एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र की युद्धविराम योजना का पालन करना अनिवार्य है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:40 PM
परमाणु हथियारों में तेज वृद्धि कर रहा है पाकिस्तान

वाशिंगटन। पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में तेज वृद्धि कर रहा है जिसके बारे में अनुमान है कि उसके पास भारत से अधिक परमाणु हथियार हैं। ‘एस्युरिंग डिस्ट्रक्शन फॉरएवर न्यूक्लियर मार्डेनाइजेशन एराउंड द वल्ड’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार विकसित करने पर सलाना करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान तेजी से परमाणु हथियार विकसित करने के साथ ही अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में भी वृद्धि कर रहा है। इसके साथ ही वह प्लूटोनियम बनाने की अपनी क्षमता बढ़ाने के साथ ही विभिन्न श्रेणी के परमाणु सक्षम बैलिस्टिक एवं क्रूज मिसाइलों का परीक्षण और उनकी तैनाती कर रहा है। रिचिंग क्रीटिकल विल आॅफ द वूमेंस इंटरनेशनल लीग फॉर पीस एंड फ्रीडम की डेढ़ सौ पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान उच्च संवर्द्धित यूरेनियम आधारित हथियारों से हल्के तथा अधिक ठोस प्लूटोनियम आधारित हथियारों की ओर बढ़ रहा है। ऐसा प्लूटोनियम उत्पादन क्षमता में तेज वृद्धि से संभव हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान इसके साथ ही विमान से गिराए जाने वाले परमाणु बमों से परमाणु लैस बैलिस्टिक एवं क्रूज मिसाइलों की ओर तथा तरल र्इंधन से ठोस र्इंधन वाली मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइलों की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान इसके साथ ही परमाणु हथियार अनुसंधान, विकास और उत्पादन आधारभूत ढांचा भी बढ़ा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान के पास 90 से 110 परमाणु हथियार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की दीर्घकालिक चिंता उसके परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। यह चिंता अमेरिका की उस नीति को लेकर है जिसके तहत वह चीन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारत के साथ अधिक मजबूत सामरिक सम्बंध विकसित कर रहा है। इससे पाकिस्तान और भारत के परमाणु हथियारों का भविष्य अमेरिका और चीन के बीच उभरती प्रतिस्पर्द्धा पर निर्भर हो सकता है। पाकिस्तान के पास कम दूरी, मध्यम और लंबी दूरी की जमीन से जमीन पर मार करने वाली कई बैलिस्टिक मिसाइलें विकास के अलग-अलग चरणों में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने गत पांच वर्ष के दौरान दूसरी पीढ़ी की एक बैलिस्टक मिसाइल विकसित की है। अनुमान है कि पाकिस्तान के पास 2750 किलोग्राम हथियार बनाने वाला उच्च संवर्द्धित यूरेनियम है और हो सकता है वह प्रतिवर्ष 150 किलोग्राम उच्च संवर्द्धित यूरेनियम उत्पादित कर रहा हो। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमानों के अनुसार पाकिस्तान ने कुल 140 किलोग्राम प्लूटोनियम का उत्पादन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान है कि भारत के पास 80 से 100 परमाणु मुखास्त्र हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:42 PM
परमाणु बैठक का दूसरा चरण इराक में

बगदाद। इराक का कहना है कि पश्चिमी देशों और ईरान के बीच उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस सप्ताह इस्तांबुल मे होने वाली सात पक्षीय वार्तालाप का दूसरा चरण बगदाद में आयोजित किया जाएगा। इराक के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ईरान के अनुरोध के बाद इस बैठक में शामिल सभी पक्ष इसके दूसरे चरण को बगदाद में आयोजित करने पर रजामंद हुए हैं। इस बयान में कहा गया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी की उसके साथ तुर्की के इस्तांबुल में बैठक होगी। इसके बाद होने वाली अगली बैठक बगदाद में आयोजित की जाएगी। ईरान के इराक की शिया नेतृत्व वाली सरकार के साथ काफी अच्छे सम्बंध हैं। यह बैठक ऐसे समय पर होने जा रही है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर चौतरफा दबाव बढ़ता ही जा रहा है। संयुक्त राष्टñ सुरक्षा परिषद भी ईरान से उसके परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम को तुरंत रोकने की मांग कर चुकी है जबकि अमेरिका के नए प्रतिबंधों से उसकी अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। पश्चिमी जानकारों का मानना है कि ईरान के पास 3.5 फीसदी और 20 फीसदी गुणवत्ता वाला पर्याप्त संवर्द्धित यूरेनियम मौजूद है जिसका इस्तेमाल चार परमाणु बम बनाने में किया जा सकता है। इस बीच इसराइल के रक्षा मंत्री ऐहुद बराक ने भी बुधवार को कहा कि ईरान के 20 फीसदी गुणवत्ता वाले परमाणु र्इंधन को किसी भरोसेमंद पड़ोसी देश में स्थानांतरित कर देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और इसराइल को लंबे समय से भय सताता रहा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम की आड़ लेकर किसी परमाणु बम का विकास कर लेगा जिसका इस्तेमाल अंतत उन्हीं के खिलाफ किया जाएगा। ईरान इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहता आया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और घरेलू ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:43 PM
उत्तरी कोरिया ने रॉकेट प्रक्षेपण से पहले नया रक्षा मंत्री नामित किया

सोल। रॉकेट प्रक्षेपण की तैयारी कर रहे उत्तर कोरिया ने नया रक्षा मंत्री नामित किया है। उत्तर कोरिया ने नया रक्षा मंत्री बनाए जाने की घोषणा उस रॉकेट प्रक्षेपण से पहले की है जिसकी काफी आलोचना हो रही है। सत्ताधारी पार्टी के समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने मंगलवार को किम जोंग गाक को नया रक्षा मंत्री बताया। किम जोंग गाक सैन्य प्रशासन एवं संगठन के पूर्व प्रभारी थे। किम जोंग गाक, किम योंग चुन (75) का स्थान लेंगे जिन्होंने वर्ष 1996 से सेना की सेवा की। एक विश्लेषक ने कहा कि यह नियुक्ति इस बात का संकेत है कि उत्तर कोरिया के नए नेता किम जोंग सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर अपने विश्वासपात्रों को नियुक्त कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:43 PM
आईपीएस अफसर के हत्याकांड का आरोपी 24 तक न्यायिक हिरासत में

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जांबाज आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार के कथित हत्याकांड के आरोपी मनोज गुर्जर को बुधवार को यहां विशेष सीबीआई अदालत ने 24 अप्रेल तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया। सीबीआई के वकील हेमंत कुमार शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि जांच एजेंसी ने गुर्जर को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया। सीबीआई ने अदालत से उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने की गुहार की। उन्होंने बताया कि अदालत ने सीबीआई की गुहार पर गुर्जर की न्यायिक हिरासत की अवधि 24 अप्रेल तक बढ़ा दी और उसे स्थानीय जेल भेजने का आदेश दिया। संदिग्ध खनिज माफिया से जुड़े चालक गुर्जर पर आरोप है कि उसने आठ मार्च को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुमार को कुचल दिया, जब वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर ने उसे पत्थर से लदा वाहन रोकने कोे कहा था। संदिग्ध खनिज माफिया के इशारे पर कुमार की कथित हत्या को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:45 PM
राष्ट्रपति से मिली विपक्ष की नेता सू की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15612&stc=1&d=1334227483

नेपाईदो। म्यामां में विपक्ष की नेता आंग सान सू की ने बुधवार को राष्ट्रपति थीन सीन से मुलाकात की। इस महीने की शुरूआत में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सू की की राष्ट्रपति थीन सीन से यह पहली मुलाकात है। दोनों नेता नेपाईदो में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास में मिले। सू की के सहयोगियों के अनुसार सू की के थीन सीन के परिवार के साथ दोपहर का भोजन करने की उम्मीद थी। पिछले साल राष्ट्रपति बनने के बाद थीन सीन और सू की के बीच हुई यह दूसरी मुलाकात है। म्यामां में आधी सदी के लंबे समय तक रहे सैन्य शासन के अंत के साथ थीन सीन को म्यामां का राष्ट्रपति बनाया गया था। मुलाकात से पहले सू की ने वार्ता से जुड़े संभावित मुद्दों के बारे में बताने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने पहले इसे एक निजी मुलाकात बताया था। हाल ही में हुए उपचुनावों में सू की की नेशनल लीग फोर डेमोक्रेसी ने 44 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें पार्टी 43 सीटों पर विजयी रही और सेना और उसके राजनैतिक सहयोगियों के प्रभुत्व वाले नेशनल पार्लियामेंट में मुख्य विपक्षी दल बन गई।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:47 PM
अब ट्रेन में बायो टायलेट

उज्जैन। रेल प्रशासन द्वारा पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के उद्देश्य से इन्दौर से जम्मूतवी तक चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को पश्चिम रेलवे की पहली बायो टायलेट युक्त ट्रेन होने का गौरव प्राप्त हुआ है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित रैक रेलवे स्टेशनों को साफ रखने, ट्रेक पर कार्य करने वाले कर्मचारियो को स्वच्छ कार्य स्थल प्रदान करने, पर्यावरण को साफ रखने के उद्देश्य से इस नवीन तकनीक को अपनाया गया है। उन्होने बताया कि बायो टायलेट में एन एरोबिक बैक्टिरिया की अहम भूमिका होती है। ऐसे बैक्टिरिया शून्य के नीचे तापमान एवं 60 सेल्सियस डिग्री तापमान तक जीवित रहते है साथ ही इनमें छह से आठ घंटे में अपनी संख्या दुगुनी करने की क्षमता भी होती है। एन एरोबिक बैक्टिरिया जब मानव मल के सम्पर्क में आता है तो यह उसे कार्बन डाइआक्साइड, मिथेन एवं तरल में डिकम्पोज कर देता है। इसके बाद तरल वेस्ट का क्लोरीनिकरण कर विसर्जित कर दिया जाता है। शर्मा ने बताया कि मालवा एक्सप्रेस में लगे बायो टायलेट के लिए 500 लीटर क्षमता का रिटेंशन टैंक टयलेट फ्लोर के नीचे लगा होता है। जिसमें सात चैम्बर होते है सभी चेम्बर्स में बैक्टिरिया डाले जाते है। रिटेंशन टैंक के साथ एक लीटर का एक छोटा टैंक होता है। जिसमें डिक्पोज तरल में क्लोरीन टेबलेट डाली जाती है। उन्होने बताया कि बायो टायलेट के लगने से कोच के नीचे लगने वाली गदंगी को कम किया जा सकेगा। जिससे रेलवे स्टेशनो के ट्रेक पर साफ सफाई रहेगी। बायो टायलेट भारतीय रेल की एक अभिनव पहल है जो पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में सहायक होगी।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:49 PM
पूर्वी व दक्षिणी भारत में भूकंप के झटके, अंडमान में सुनामी की चेतावनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15613&stc=1&d=1334227744

पोर्ट ब्लेयर/कोलकाता। इंडोनेशिया के बंदा आचे शहर में बुधवार को आए भीषण भूकंप के कारण पूर्वी एवं दक्षिणी भारत में विभिन्न स्थनों पर झटके महसूस किए जाने के बीच अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के कुछ क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। रिपोर्टों के मुताबिक उत्तरी सुमात्रा में केन्द्र वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.7 मापी गई। पोर्ट ब्लेयर से राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न दो बजकर आठ मिनट पर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद पोर्ट ब्लेयर क्षेत्र, हटबे और सेन्टीनेल द्वीप में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से फौरन बाहर आ गए । स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगभग 10 मिनट के लिए मोबाइल सेवाएं भी जाम हो गर्इं थीं। उधर भरतीय नौसेना ने भी सुनामी चेतावनी जारी होने के तुरंत बाद पूर्वी कमान के बेडे को सतर्क कर दिया तथा उनमें राहत सामग्री भर कर नौसैनिकों को तैनात कर दिया गया है ताकि आदेश मिलते ही बचाव कार्य शुरु हो सके ।
पोर्ट ब्लेयर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए लेकिन निकोबार जिले में तेज झटके महसूस किए गए। दक्षिण अंडमान के पुलिस अधीक्षक एसबीएस त्यागी ने बताया कि प्रशासन निकोबार जिले तथा दक्षिणी अंडमान के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि कैंपबेल बे द्वीप स्थित भारत के आखिरी बिंदू इंदिरा प्वांइट में 1.7 मीटर ऊंची लहरों के टकराने की आशंका है। इन इलाकों के मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं। इस बीच हैदराबाद स्थित भारतीय सुनामी पूर्व चेतावनी केन्द्र हिन्द महासागर में समुद्री लहरो की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
कोलकाता से मिली सूचना के मुताबिक अपराह्न दो बजकर आठ मिनट पर पश्चिम बंगाल के भी विभिन्न भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए । लोग अपने अपने घरों और कार्यालयों से बाहर आ गए । इस बीच एहतियात के तौर पर अपराह्न दो बजकर 42 मिनट के बाद से कोलकाता मेट्रो रेल की सेवाएं भी स्थगित कर दी गर्इं। गंगा नदी में अचानक काफी ऊंची लहर उठी जिसके कारण नौकाओं और स्टीमरों को झटका लगा। सिलीगुडी में भी झटके महसूस किए जाने की सूचना है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:50 PM
फुकेट में भारतीयों को एलर्ट किया

बैंकॉक । इंडोनेशिया के समुद्री क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के बाद थाईलैंड में भारतीय उच्चायोग ने फुकेट शहर में मौजूद सभी भारतीयों से एलर्ट रहने को कहा है और वह पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उच्चायोग के सूत्रों ने बताया कि उच्चायोग स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। फुकेट में मौजूद सभी भारतीयों को एलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली में विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय उस पूरे क्षेत्र में मौजूद दूतावासों-उच्चायोगों के संपर्क में है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भारतीय दूतावास ने कहा कि किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं आई है। सूत्रों ने बताया कि जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास और मेदान शहर के वाणिज्य दूतावास के कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:50 PM
इमारतों में दरार, मेट्रो रेल सेवा रोकी

कोलकाता। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में कुछ इमारतों में दरारें देखी गई हैं। शहर में मेट्रो रेल सेवा अपराह्न 2:42 बजे से रोक दी गई है और अनेक स्टेशनों से यात्रियों को निकलने के लिए कहा गया है। यहां भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि जिस उच्च तीव्रता के भूकंप के कारण कोलकाता में झटके महसूस किए गए उसका केंद्र उत्तरी सुमात्रा के पश्चिमी तट के निकट था।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:51 PM
त्रिपुरा में तूफान और वज्रपात से सात की मौत

अगरतला। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तूफान आने और आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम सात लोग मारे गए जबकि 40 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों बिजली गिरने से मोहनपुर में दो लोग और पश्चिमी त्रिपुरा जिले के बिशलगढ़ के एक व्यक्ति तथा गोमती जिले के अमरपुर में एक लड़की और एक लड़के के मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दक्षिणी त्रिपुरा जिले के बेलोनिआ में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई । पुलिस ने कहा कि भीषण तूफान के दौरान उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर में एक छह वर्षीय बच्चा बिजली के तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। तूफान की वजह से राज्य में पिछले तीन दिनों में अर्द्धसैनिक बलों के लिए बनाए गए शिविरों समेत कम से कम एक हजार घर नष्ट हो गए और कई पशु मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:51 PM
मुंबई के अरब सागर में आया हल्का भूकंप

मुंबई। मुंबई से 155 किलोमीटर दूर अरब सागर में 3.4 तीब्रता का भूकंप आया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार अपराह्न दो बज कर 20 मिनट पर अरब सागर में भूकंप आया था। मुख्यमंत्री पृवीराज चव्हाण ने कहा कि मुंबई में सुनामी का कोई खतरा नहीं है लेकिन शहर में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:52 PM
एनडीआरएफ की 12 टीमें तैयार

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के सुमात्रा तट पर आए भूकंप के जबर्दस्त झटकों के बाद पैदा होने वाले किसी भी बुरे हालात से निपटने के मकसद से एनडीआरएफ की 12 टीमें तैयार रखी गई हैं। एनडीआरएफ की छह टीमें किसी से स्थिति से निपटने के लिए जहां चेन्नई में तैयार रखी गई हैं वहीं दिल्ली के समीप गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे की ओर भी इतनी ही टीमें भेजी गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंडमान प्रशासन ने एहतियातन निकोबार से लोगों को सुरक्षित इलाकों तक पहुंचा दिया है। प्रवक्ता ने एक बयान के जरिए कहा कि मंत्रालय ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह और सभी पूर्वी तटीय राज्यों के मुख्य सचिवों को अलर्ट जारी करने का निर्देश दिया है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:52 PM
हिंद महासागर क्षेत्र में सुनामी लहरों के उठने की संभावना नहीं

नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को कहा कि इंडोनेशिया में उत्तरी सुमात्रा में आई 8.9 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों के बाद हिंद महासागर क्षेत्र में सुनामी लहरों के उठने की संभावना नहीं है। शुरूआत में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लिए सुनामी चेतावनी जारी की और आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया। बाद के बुलेटिनों में दोनों संगठनों ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ओर देश में अन्य कहीं भी सुनामी से इंकार किया। एनडीएमए उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने कहा कि कोई विशिष्ट खतरा नहीं है। यह अलर्ट था। हिंद महासागर क्षेत्र में कोई सुनामी आने की संभावना नहीं है।

Dark Saint Alaick
12-04-2012, 03:52 PM
आंध्र प्रदेश के नौ तटवर्ती जिलों में हाई अलर्ट

हैदराबाद। इंडोनेशिया के सुमात्रा तट पर आए भीषण भूकंप के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के नौ तटवर्ती जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मुख्यमंत्री एन.किरण कुमार रेड्डी ने इन जिला के जिलाधिकारियों को सभी एहतियाती उपाय करने और जरूरत पड़ने पर सशस्त्र सेनाओं की सेवा लेने का निर्देश दिया है। रेड्डी ने जिलाधिकारियों से नियंत्रण कक्ष बना कर समुद्र में गए मछुआरों को तुरंत घर लौटने का निर्देश देने और लोगों को तटों से हटाने का निर्देश देने को कहा है। आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए राज्य सचिवालय में 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष भी बनाया है।

Dark Saint Alaick
13-04-2012, 04:05 PM
शाहरूख को न्यूयार्क हवाई अड्डे पर दो घंटे रोका

न्यू हैवन। बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान को शुक्रवार को नीता अंबानी के साथ भारत से यहां पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने न्यूयार्क हवाई अड्डे पर दो घंटे से अधिक समय तक रोके रखा। शाहरूख येल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने यहां आए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और उनके साथ आए बाकी लोगों को तुरंत जाने दिया गया, लेकिन शाहरूख को रोक लिया गया और करीब दो घंटे बाद आव्रजन क्लीयरेंस दी गई। सूत्रों ने बताया कि 46 वर्षीय अभिनेता को दोपहर बाद दो बजे एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना था और चार बजे वह येल विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने वाले थे। हालांकि वह संवाददाता सम्मेलन के लिए निर्धारित समय से तीन घंटा देरी से पहुंचे और उनका एक घंटा चलने वाला व्याख्यान भी शाम छह बजे के आसपास शुरू हो पाया। विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए शाहरूख ने कहा कि जब भी मुझे खुद पर गुमान होने लगता है तो मैं अमेरिका का एक चक्कर लगा लेता हूं। यहां के आव्रजन अधिकारी मेरी सारी हेकड़ी निकाल देते हैं। शाहरूख ने कहा कि इस तरह के हालात में भी उनके पास उनकी छोटी-छोटी सफलताओं का खजाना है। शाहरूख ने कहा कि वह (आव्रजन अधिकारी) हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मेरा कद कितना है और मैं हमेशा झूठ बोलता हूं कि मेरा कद पांच फुट दस इंच है। अगली बार मैं थोड़ा और दुस्साहसी होने वाला हूं, अगर वह मुझसे पूछेंगे मेरा रंग क्या है तो मैं कह दूंगा गोरा। सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व जब यह मालूम हुआ कि शाहरूख को न्यूयार्क के व्हाइट प्लेंस हवाई अड्डे पर रोक लिया गया है तो येल विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने वाशिंगटन स्थित अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क विभाग और आंतरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया। उन्होंने बताया कि शाहरूख खान इस पूरे प्रकरण से बहुत परेशान थे और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को उन्हें सामान्य करने में लंबा वक्त लगा। उन्हें कनैक्टीकट येल विश्वविद्यालय ने अपनी प्रतिष्ठित चब फैलोशिप प्रदान की। फैलोशिप के अंतर्गत खान ने विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों, उनके अभिभावकों, फैकल्टी और भारत-अमेरिकी समुदाय के अन्य सदस्यों को येल परिसर में संबोधित किया। अपना संबोधन शुरू करने से पहले खान ने कहा कि उनकी उड़ान काफी लंबी थी और वह अमेरिका लाने के लिए अंबानी के शुक्रगुजार हैं। अंबानी की पुत्री इशा येल विश्वविद्यालय में पढ़ती है और विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई समाज की अध्यक्ष भी है। खान ने कहा कि उन्हें हमेशा की तरह हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। शाहरूख का संबोधन सुनने आए लोगों को जब यह मालूम हुआ कि उन्हें एक बार फिर हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था तो वह लोग खासे हैरान हुए और उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों को जीभर कोसा, लेकिन इस सबसे बेखबर भारतीय अभिनेता ने कहा कि यह अच्छा था क्योंकि यह हमेशा होता है। शाहरूख ने छात्रों को यही बताया कि उन्हें डेढ घंटे तक रोका गया हालांकि सूत्रों का कहना है था कि उन्हें दो घंटे से ज्यादा समय तक हवाई अड्डे पर रोका गया। सूत्रों के अनुसार शाहरूख ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब उन्हें अमेरिका में हवाई अड्डे पर रोका गया है और इससे पहले भी तीन से चार बार उनके साथ ऐसा हो चुका है। इस तरह का आखिरी वाकया 2009 में पेश आया था, जब शाहरूख को न्यूजर्सी में नेवार्क हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था। शाहरूख का कहना था उसके नाम के साथ चूंकि खान जुड़ा है इसलिए उन्हें नेवार्क अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे के लिए रोक लिया गया था। शाहरूख खान, अंबानी और उनके समूह को लेकर उड़ा निजी विमान मैनहटन से 53 किलोमीटर के फासले पर स्थित व्हाइट प्लेंस हवाई अड्डे पर दोपहर बाद पौने एक बजे उतरा। सूत्रों ने बताया कि बाकी सब को तो तुरंत आव्रजन मंजूरी दे दी गई, लेकिन शाहरूख को रोक लिया गया और उन्हें ढाई बजे तक इंतजार करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार व्हाइट प्लेंस हवाई अड्डा छोटा सा है और जब तक शाहरूख को आव्रजन मंजूरी नहीं मिल गई, समूह के बाकी सभी लोग उनका इंतजार करते रहे। शाहरूख को इस तरह रोके जाने से वह और उनके दल के अन्य लोग खासे परेशान हो गए और समस्या सुलझाने की जद्दोजहद में जुटे रहे। संवाददाता सम्मेलन बीस मिनट चला और इस दौरान शाहरूख ने उन्हें रोके जाने के बारे में कुछ नहीं कहा। उनके दल के सदस्यों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी उन्हें रोके जाने के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा। इस बारे में संपर्क किए जाने पर शाहरूख ने अपने दल के एक सदस्य की मार्फत कहा कि इस प्रकरण पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। सदस्य ने कहा कि शाहरूख का यह कहना कि अमेरिका के आव्रजन अधिकारी उनकी हेकड़ी निकाल देते हैं, इस बात का सुबूत है कि उन्हें इस सारे वाकए से बहुत दुख हुआ है।

Dark Saint Alaick
13-04-2012, 04:06 PM
‘यांत्रिक माफी’ पर्याप्त नहीं, मुद्दे को उठाएगा भारत

नई दिल्ली। भारत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को अमेरिका के न्यूयार्क हवाई अड्डे पर रोके रखने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि ऐसे मामलों में अमेरिका की ओर से केवल यांत्रिक माफी पर्याप्त नहीं है और वह इस मुद्दे को उस देश के सर्वोच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएगा। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद उन्हें एक पत्र जारी करके माफी मांगी। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने राजदूत निरुपमा राव से कहा है कि वह इस मामले को अमेरिका के सर्वोच्च अधिकारियों के साथ उठाएं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि उसी व्यक्ति के लिए बार-बार समस्या उत्पन्न होना तथा वाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद आव्रजन मंजूरी मिलना तथा यांत्रिक माफी पर्याप्त नहीं है। गलतियां करना और फिर माफी मांग लेना अमेरिका की आदत हो गई है। सूत्रों के अनुसार आव्रजन विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उनकी प्रणाली में शाहरूख के नाम पर विशेष चिह्न था और हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों को उन्हें आव्रजन मंजूरी देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की स्वीकृति चाहिए थी।

Dark Saint Alaick
13-04-2012, 04:06 PM
शाहरूख को हवाई अड्डे पर रोके जाने को गंभीर नहीं मानते हैं उमर

नई दिल्ली। अमेरिका में अभिनेता शाहरूख खान को रोके जाने संबंधी मामले को गंभीर नहीं मानते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि यह सभी प्रकार के लोगों के साथ हमेशा होता है। उमर ने टिवट् किया, ईमानदारी से क्या यह बड़ा मामला है? वहां हवाई अड्डे पर हमेशा हरेक तरह के लोगों को रोके जाने संबंधी घटना होती है। इससे बाहर आइए।

abhisays
13-04-2012, 04:19 PM
शाहरूख को हवाई अड्डे पर रोके जाने को गंभीर नहीं मानते हैं उमर

नई दिल्ली। अमेरिका में अभिनेता शाहरूख खान को रोके जाने संबंधी मामले को गंभीर नहीं मानते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि यह सभी प्रकार के लोगों के साथ हमेशा होता है। उमर ने टिवट् किया, ईमानदारी से क्या यह बड़ा मामला है? वहां हवाई अड्डे पर हमेशा हरेक तरह के लोगों को रोके जाने संबंधी घटना होती है। इससे बाहर आइए।


:bravo::bravo::bravo::bravo: for Mr. Umar Abdulla..

sombirnaamdev
13-04-2012, 05:24 PM
Originally Posted by Dark Saint Alaick http://myhindiforum.com/images/buttons/viewpost.gif (http://myhindiforum.com/showthread.php?p=140123#post140123)
शाहरूख को हवाई अड्डे पर रोके जाने को गंभीर नहीं मानते हैं उमर

नई दिल्ली। अमेरिका में अभिनेता शाहरूख खान को रोके जाने संबंधी मामले को गंभीर नहीं मानते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि यह सभी प्रकार के लोगों के साथ हमेशा होता है। उमर ने टिवट् किया, ईमानदारी से क्या यह बड़ा मामला है? वहां हवाई अड्डे पर हमेशा हरेक तरह के लोगों को रोके जाने संबंधी घटना होती है। इससे बाहर आइए।
:bravo::bravo::bravo::bravo: for Mr. Umar Abdulla..
:bravo: sahi me ye baat kahane ke liye bahoot bada kaleja chaiye :bravo:

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:13 PM
कथाकार प्रदीप सौरभ को इंदु शर्मा कथा सम्मान

नई दिल्ली। कथाकार और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सौरभ को उनके उपन्यास ‘तीसरी ताली’ के लिए वर्ष 2012 के लिए 18वें अंतर्राष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान दिया जाएगा। कथा यूके के महासचिव तेजेन्द्र शर्मा द्वारा लंदन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2012 के लिए अंतर्राष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान कथाकार और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सौरभ को उनके 2011 में प्रकाशित उपन्यास ‘तीसरी ताली’ के लिए देने का निर्णय किया गया। इसमें कहा गया कि हिजड़ों एवं समलैंगिकों के जीवन पर आधारित यह उपन्यास में अपने आप में सबसे अनूठा है। यह सम्मान प्रदीप सौरभ को लंदन के ‘हाउस आफ कामन्स’ में आगामी 28 जून को दिया जाएगा। सम्मानित कृति के अलावा उनके उपन्यास ‘मुन्नी मोबाइल’, ‘देश भीतर देश’ और काव्य संग्रह ‘दरख्त के दर्द’ प्रकाशित हो चुके हैं। पुरस्कार की घोषणा के बाद प्रदीप सौरभ ने कहा कि यह उपन्यास पुरुष और स्त्री के समाज में हिजड़ों और समलैंगिकों की वेदना और अंतर्द्वंद को उजागर करता है। यह समाज के ऐसे वर्ग की कथा है, जिसे हम मुख्यधारा में शामिल करने के लिए तैयार नहीं है। सौरभ ने कहा कि एशिया के देशों में हिजड़ों और समलैंगिकों का वर्ग नाच गाकर जीवन यापन करने पर विवश है। हम विकलांग और विक्षिप्त व्यक्ति को पूरी जिंदगी साथ रखते हैं, लेकिन शारीरिक रूप से स्वस्थ इस वर्ग को साथ रखने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिजड़े और समलैंगिकों को पश्चिमी देशों में अधिकार मिल गए है, लेकिन एशिया में अभी भी इन्हें हम मनुष्य स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है। यह वर्ग आपस में रिश्ते बना लेता है, लेकिन अपने असली रिश्तों से बिछड़ने की पीड़ा हमेशा इन्हें कचोटती रहती है। उपन्यास में इस दर्द को उकेरा गया है। सम्मान के तहत लंदन आने जाने का हवाई टिकट, शील्ड और शॉल प्रदान किया जाएगा। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत और विदेशों में रचे जा रहे हिन्दी साहित्य पर परिचर्चा आयोजत की जाएगी। इससे पहले यह सम्मान चित्रा मुदगल, संजीव, ज्ञान चतुर्वेदी, विभूति नारायाण राय, असगर वजाहत, महुआ माजी, नासिरा शर्मा, ऋषिकेश सुलभ को प्रदान किया जा चुका है।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:14 PM
सरकारी कंपनियों को पारदर्शी, दक्ष होना चाहिए: प्रतिभा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी कंपनियों को अपने परिचालन में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भारत के बारे में और अच्छी राय विकसित हो सके। राष्ट्रपति ने उल्लेखनीय काम करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) को पुरस्कृत करने के लिए यहां आयोजित एक समारोह में कहा कि निर्धारित समय पर दक्षता, अच्छी गुणवत्ता और पारदिशर्ता से काम पूरा करने के महत्व को सदैव ध्यान में रखा जाना चाहिए, जिससे भारत के बारे में अच्छा प्रभाव बनाया जा सके। कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस के मौके पर सार्वजनिक उपक्रमों स्थाई मंच (स्कोप) द्वारा किया गया था। पाटिल ने यह भी कहा कि केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य सभी भारतीय कंपनियों को वैश्विक उपस्थिति के लिए और विश्व में भारत की छवि सुधारने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि विश्व के हर कोने तक भारतीय उत्पाद पहुंचने चाहिए और हमारे देश के बारे में सकारात्मक चेतना पैदा करनी चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम विदेश में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहे हैं और ये कई देशों में बुनियादी ढांचे के निर्माण एवं विस्तार में मदद कर रहे हैं। बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 1,000 अरब डालर के निवेश के प्रस्ताव के बारे में पाटिल ने कहा कि भारत जैसी तेजी से वृद्धि दर्ज कर रही अर्थव्यवस्था के लिए सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों को बड़े बुनियादी ढांचा निवेश की मांग को पूरी करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सीपीएसई को पूंजी निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। उन्हें मौजूदा क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहिए, साथ ही नए बाजारों की तलाश, नए क्षेत्र में प्रवेश और नई गतिविधियों की शुरूआत करनी चाहिए। समारोह में भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मामलों के मंत्री प्रफुल्ल पटेल, लोक उपक्रम पुनर्गठन बोर्ड के अध्यक्ष डा नितिश सेनगुप्ता, लोक उपक्रम विभाग के सचिव ओपी रावत, स्कोप के अध्यक्ष डा अरूप राय चौधरी तथा स्कोप के महानिदेशक डा यूडी चौबे भी उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:15 PM
रिषि के खिलाफ मनी लांडरिंग का मामला दर्ज

नई दिल्ली। सेना को ट्रकों की आपूर्ति संबंधी विविदों में घिरे वेक्ट्रा समूह के प्रमुख रवींदर रिषि और उनकी कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांडिरिंग (काले धन को सफेद बनाने) का मामला दर्ज किया है। निदेशालय ब्रिटेन की कंपनी टैट्रा सिपॉक्स और भारत में रक्षा उत्पादन क्षेत्र में लगे सरकारी उपक्रम बीईएमएल के बीच हुए करार में कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से धन की कमाई किए जाने के मामले की जांच कर रहा है। एजेंसी ने इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो और अन्य सरकरी स्रोतों से प्राप्त शुरूआती ब्यौरा हासिल होने के बाद यह मामला दर्ज किया। अब इस मामले में रिषि और कुछ अन्य व्यक्तियों से पूछ-ताछ की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय यह जांच कर रहा है कि कहीं इन रक्षा सौदों और समझौते में शामिल लोगों ने इस सौदों की कीमतें जानबूझकर ऊंची कर या बिना हिसाब किताब दिखाएं सौदे कर गैर कानूनी कमाई तो नहीं की। जांच का विषय यह भी है कि कहीं इस तरह के धन को निवेश के किसी तरीके से वैध करने की चाल तो नहीं खेली गई। सीबीआई ने इससे पहले सेना को टाट्रा ट्रक की आपूर्ति में कथित तौर पर अनियमितताओं के संबंध में रिषि से कई बार पूछ-ताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने रिषि से टाट्रा सिपॉक्स और बीईएमएल के साथ 1997 में हुए समझौते से जुड़े दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है। इन दस्तावेज में वित्तीय ब्यौरा और कर रिटन भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि जरूरत पड़ी तो निदेशालय बीईएमएस से और रक्षा मंत्रालय से इसी तरह के दस्तावेज मांग सकता है।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:15 PM
सम्पत्ति मामले में सीबीआई के सामने पेश हुए मंत्री

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के सड़क एवं निर्माण मंत्री धर्मणा प्रसाद राव वाईएसआर, कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी के आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति रखने के कथित मामले में शुक्रवार को यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। दिवंगत पूर्व मुंख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के विश्वसनीय समझे जाने वाले राव को जांच एजेंसी ने जगन कंपनियों में निवेशकर्ताओं को भू आवंटन के लिए नौ सरकारी आदेश जारी किए जाने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। वह वाईएसआर के शासन में राजस्व मंत्री भी रहे थे। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने राव से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सीबीआई ने शुक्रवार सुबह भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सैमुएल से भी पूछताछ की। जगन मामले में सीबीआई के सामने उपस्थित होने वाले राव दूसरे मंत्री हैं। सीबीआई के अस्थाई कार्यालय दिलकुशा अतिथिगृह से निकलने के बाद राव ने संवाददाताओं को बताया कि सीबीआई ने उनसे मंत्रिपद से जुड़े कार्यों के बारे में पूछताछ की जिसका उन्होंने समुचित जवाब दिया। इस बीच उन छह मंत्रियों ने उच्चतम न्यायालय के हरीश साल्वे की सेवाएं लेने का फैसला किया, जिन्हें नेल्लोर के वकील सुधाकर रेड्डी की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने 30 मार्च को नोटिस जारी किए थे। रेड्डी ने अपनी याचिका में कहा था कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आईएएस और मंत्रियों से पूछताछ नहीं की। न्यायालय ने जिन मंत्रियों को नोटिस जारी किए, उनके नाम हैं-धर्मणा प्रसाद राव, कन्ना लक्ष्मीनारायण, मोपीदेवी वेंकटरमण राव, पोन्नला लक्ष्मैया, पी सविता इंद्र रेड्डी और जे गीता रेड्डी। न्यायालय ने इन मंत्रियों के अलावा आठ आईएएस अधिकारियों को नोटिस जारी किए थे।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:16 PM
भारत-अमेरिका के बीच एशिया प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा दिल्ली में 18 को

वाशिंगटन। भारत और अमेरिका एशिया प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच यह चर्चा तब होगी जब पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र मामलों के लिए अमेरिका के सहायक मंत्री कुर्त कैंपबेल 18 अप्रेल को नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि कैंपबेल अपने भारतीय समकक्षों से बातचीत के लिए नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। बयान में कहा गया कि 18 अप्रेल को कैंपबेल अमेरिका-भारत एशिया प्रशांत मामलों पर विचार विमर्श में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:17 PM
गरीबी घटाने में अच्छी प्रगति की भारत ने : आईएमएफ

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का कहना है कि भारत व चीन ने गरीबी घटाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है लेकिन इसी समय ऊंची वृद्धि दर के कारण असमानता भी बढ़ी है। मुद्राकोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्द ने कहा है कि भारत व चीन ने गरीबी घटाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हालांकि, ऊंची वृद्धि दर के कारण वहां समानता में भी वृद्धि देखने को मिली है। इस असमानता पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। हमें वृद्धि चाहिए और वह भी समानता आधारित वृद्धि। हमें समावेषी वृद्धि चाहिए। वे यहां अनुसंधान संस्थान ब्रोकिंग इंस्टीट्यूशन में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का फिर से संतुलन महत्वपूर्ण है और आईएमएफ काफी समय से इसकी वकालत कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह और महत्वपूर्ण है। उदाहरण के रूप में हमें चीन से काफी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। हालांकि हम यह भी जानते हैं कि काफी कुछ किया जाना बाकी है।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:17 PM
सीजीएपी में शामिल हुआ भारत

वाशिंगटन। भारत को गरीबी के विषय में विश्व बैंक में स्थापित स्वतंत्र नीति एवं अनुसंधान केंद्र कंसलटेटिव ग्रुप टु असिस्ट द पुअर्स (सीजीएपी) में शामिल किया गया है। इसे वैश्विक वित्तीय मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव का सबूत माना जा सकता है। सीजीएपी दुनिया में गरीबों के लिए वित्तीय पहुंच सुधारने के लिए काम करता है। भारत ऐसे नए दानदाता उदीयमान बाजारों से पहला देश है जिसे इस फोरम में स्थान दिया गया है। सीजीएपी के मुख्य कार्याधिकारी टिलमैन एहरबेक ने कहा है कि सीजीएपी की सदस्यता में भारत का शामिल होना दुनिया मेंआर्थिक नेतृत्व में बदलाव को दर्शाता है क्योंकि ब्राजील, रूस,भारत व दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स देशों) ने विकासशील अवस्था से अब औद्योगिक देश बनने का सफर पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि सीजीएपी का सदस्य बनने वाला भारत पहला ब्रिक्स देश है। बिक्स के नाम से चर्चित उदीयमान बाजार अर्थव्यवस्थाओं में ब्राजील, रूस,भारत,चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:18 PM
पाक से प्रत्यक्ष निवेश को मंजूरी देगा भारत

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक संबंध में सुधार के लिए भारत ने अपने पड़ोसी देश से प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की मंजूरी देने की शुक्रवार को घोषणा की। पाकिस्तान से एफडीआई की छूट होने पर वहां के उद्यमी भी भारत में कारोबार शुरू कर सकेंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम के साथ यहां बैठक के बाद कहा कि भारत ने व्यापार सामान्य करने की प्रक्रिया के तौर पर पाकिस्तान के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी देने का फैसला किया है। शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान से एफडीआई को मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही इसे अधिसूचित किया जाएगा। इसके अलावा दोनों देशों के बैंकों को एक-दूसरे के दायरे में अपनी शाखाएं खोलने की मंजूरी देने के लिए बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि आरबीआई और स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान इन बैंकों की शाखाएं खोलने के पक्ष में हैं। फहीम ने कहा कि दोनों देशों की बैंकिंग सेवाओं को मंजूर करने की दिशा में प्रगति हुई है। सैद्धांतिक तौर पर हम इससे सहमत हैं। फिलहाल भारत और पाकिस्तान का आर्थिक संबंध मुख्य तौर पर वस्तुओं के व्यापार तक सीमित है। दोनों देशों के बीच व्यापार व्यवस्था को हाल ही में और उदार बनाया गया है। कई पाकिस्तानी उद्योग और बैंक भारत में कारोबार करने के इच्छुक हैं और ऐसा तभी संभव है जबकि सीमा पार एफडीआई के संबंध में नीतिगत फैसला किया जाता है। शर्मा ने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान व्यापार परिषद की स्थापना जल्दी ही की जाएगी। बहु प्रवेशीय व्यापार वीजा के बारे में उन्होंने कहा कि समझौते पर जल्दी ही दस्तखत होने की उम्मीद है। शुरूआत में ऐसा वीजा एक साल के लिए होगा।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:18 PM
अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस का शताब्दी महोत्सव होगा गांधी नमक मार्च का थीम

डरबन। महात्मा गांधी की प्रसिद्ध नमक यात्रा का वार्षिक समारोह यहां रविवार को मनाया जाएगा जिसमें सत्तारूढ़ अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के शताब्दी वर्ष को मुख्य थीम के रूप में पेश किया जाएगा। डरबन में होने वाने इस मार्च के जरिए दक्षिण अफ्रीका और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को श्रद्धांजलि दी जाएगी। महात्मा गांधी ने वकील के रूप में अपने शुरुआती दिनों में दक्षिण अफ्रीका की आजादी और उसके बाद भारत लौटने के बाद अपने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। दक्षिण अफ्रीका में निवास करने वाले 14 लाख भारतीय मूल के लोगों में से एक तिहाई डरबन में ही निवास करते हैं। 20 किलोमीटर वाला यह मार्च फीनिक्स बस्ती से शुरू होकर डरबन समुद्र तट के पास स्थित एक स्टेडियम पर समाप्त होगा। इस मार्च की शुरुआत वर्ष 2005 में गांधी डेवलप्मेंट ट्रस्ट की ओर से भारत में गांधी जी की ओर से वर्ष 1930 के दांडी मार्च की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की गई थी। इस आयोजन में प्रत्येक वर्ष करीब तीन हजार समर्थक हिस्सा लेते हैं। इनका नेतृत्व गांधी जी की पोती इला गांधी करती हैं। इस वर्ष मार्च का थीम ‘अवर लीगेसी आफ नॉन वायलेंस ए रिफलेक्शन आन द एएनसी सेंटेनरी’ होगा।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:19 PM
दारा सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी रहेगी जारी

नई दिल्ली। दारा सिंह एनकाउंटर मामले के शेष आरोपियों को दो सप्ताह में गिरफ्तार करने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिए हैं। सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के वकील व निलंबित एडीजी अरविन्द कुमार जैन के वकील ने कहा कि मामले में चार्ज शीट पेश हो गई है लिहाजा मॉनिटरिंग बंद की जाए लेकिन अदालत ने मॉनिटरिंग बंद करने से इंकार करते हुए सीबीआई को निर्देश दिया कि वह बाकी आरोपियों को दो सप्ताह में गिरफ्तार करे।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 12:19 PM
व्यापार समन्वित जांच चौकी के उद्घाटन कार्यक्रम में शाहबाज शरीफ ने लिया भाग

लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ शुक्रवार को वाघा सीमा के रास्ते व्यापार प्रतिनिधि मंडल के साथ भारतीय सीमा में आए और 150 करोड़ रुपए की लागत से बनी एकीकृत जांच चौकी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। नई जांच चौकी व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए है और इससे वाघा सीमा पर भीड़भाड़ कम होगी और जांच में समय कम लगेगा। यह दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के बीच व्यापार को सामान्य बनाने के उपायों का हिस्सा है। इस चौकी को मूल रूप से 13 फरवरी को खोला जाना था लेकिन बुनियादी ढांचा के पूरा होने में देरी के कारण इसे दो बार टाला गया। व्यापार को बढ़ावा देने के मकसद से भारत ने 150 करोड़ रुपए की लागत से इस जांच चौकी का निर्माण किया है। जांच चौकी 100 एकड़ में बनी है और अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त है।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 04:28 PM
चंडीगढ़ के दो नामी परिवारों का विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। चंडीगढ़ के दो नामी परिवारों के बीच कुत्तों को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ और बात उच्चतम न्यायालय तक जा पहुंची। शीर्ष न्यायालय ने झगड़े में शामिल दोनों परिवारों को सद्बुद्धि आने की आशा की और अपने विवाद को खत्म करने को कहा। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की पीठ ने फैशन डिजायनर डिम्पी गुजराल और पंजाब, हरियाणा के पूर्व न्यायाधीश एस. एस. ग्रेवाल के परिवार वालों को मामला सर्वसम्म्ति से सुलझाने को कहा। दोनों परिवार के सदस्यों के बीच इस बात पर झगड़ा हो गया कि ग्रेवाल को यह संदेह था कि गुजराल अपने कुत्ते को जानबूझकर उनके घर के पास ले जाकर पेशाब कराते हैं।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 04:28 PM
पाकिस्तानी शियाओं ने जातीय हिंसा के खिलाफ रैली निकाली

इस्लामाबाद। पूरे पाकिस्तान में जातीय हिंसा के खिलाफ हजारों शिया मुसलमानों ने कल प्रदर्शन किया और सरकार से शियाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। तीन अप्रैल को उत्तरी पाकिस्तान में जातीय हिंसा में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। हिंसा की इन घटनाओं के बाद सरकार को गिलगित और चिलास में कर्फ्यू लगाने और वहां सेना को तैनात करने के लिए बाध्य होना पड़ा। एक शिया धार्मिक पार्टी मजलिस-ए-वहदतुल मुस्लिमीन की ओर से आयोजित प्रदर्शन में इस्लामाबाद में आज संसद भवन के निकट करीब 2500 लोगों ने धरना दिया।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 04:28 PM
भ्रष्ट राजनीतिकों के खिलाफ जल्द ही फिर शुरू होगी लड़ाई : केजरीवाल

मुंबई। संप्रग मंत्रिमंडल में 16 मंत्रियों पर ‘भ्रष्ट’ होने का आरोप लगाते हुए टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन राजनीतिकों का पर्दाफाश कर के उनके खिलाफ लड़ाई जल्द ही दोबारा शुरू की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में 16 भ्रष्ट मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हम इस महीने के आखिर में इन मंत्रियों का पर्दाफाश करने के लिए संवाददाता सम्मेलन करने की योजना बना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 05:10 PM
गृहमंत्रियों की बैठक 17 को

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निरोधक कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को राज्यों के गृहमंत्रियों की बैठक बुलाई है। केद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम इस बैठक का उदघाटन करेंगे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक तथा केन्द्रीय श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे भी इसमें हिस्सा लेंगे। बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकारों की रक्षा के लिए जरुरी संस्थागत ढांचे की स्थिति, अधिनियम के तहत मामलों को दर्ज करने और उनकी जांच तथा लंबित मामलों की स्थिति पर विचार किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 05:34 PM
ठाकरे ने नीतीश की तारीफ की, राज पर निशाना साधा

मुंबई। बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से नीतीश कुमार द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कुमार के यहां आने का विरोध करने और फिर उससे पीछे हटने के लिए अपने भतीजे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर शनिवार को निशाना साधा। उन्होंने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा कि पहले विरोध करने और फिर विरोध नहीं करने की नटवर्य (वरिष्ठ अभिनेता) की भूमिका का खुलासा हो गया है। लजीज वड़ा (स्थानीय नाश्ता), राब्डी (मीठा खाना) बन गया है। उन्होंने बिहार दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए नीतीश के मुंबई आने पर राज के अपना रुख बदलने पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति नौटंकी (नाटक) और तमाशा पर निर्भर करती है। शिवसेना ने मनसे के संदर्भ में कहा कि इसलिए हमने कहा कि हम बिहार दिवस पर अन्य लोगों के अपने रुख का खुलासा करने के बाद ही बोलेंगे। नीतीश की उनके काम के लिए प्रशंसा करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार के रूप में बिहार ने जो शानदार नेतृत्व हासिल किया है उसकी वजह से जातिवाद में जकड़ा राज्य विकास की पटरी पर आ गया है। मराठी गौरव के मुद्दे पर उन्होने कहा कि कन्नड़ लोगों द्वारा बेलगांव में मराठी भाषियों द्वारा किए गए अत्याचार का विरोध करने में शिवसेना से ज्यादा आक्रामक कोई नहीं था।

Dark Saint Alaick
14-04-2012, 06:02 PM
पुलिस अधिकारी की बर्खास्तगी और जेल भेजे जाने की मांग को लेकर धरना

कानपुर। पुलिस अधिकारी और एयरफोर्स अधिकारी की बेटी के प्रेम प्रसंग मामले में निलंबित किये गये पुलिस अधिकारी की बर्खास्तगी और उसे जेल भेजे जाने की मांग को लेकर लड़की और उसके पिता ने धरना प्रदर्शन किया। कैप्टन एमसी विद्यार्थी और उनकी पीड़ित पुत्री तथा कई स्वयंसेवी संगठनों ने आज दोपहर से धरना प्रदर्शन किया। इन लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की लड़की से बलात्कार के आरोपी पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर उसे जेल भेजा जाये। गौरतलब है कि नौ माह पहले कानपुर कैंट में तैनात डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी (वर्तमान में प्रतापगढ जिले में तैनात) अमरजीत शाही और एयरफोर्स में तैनात अफसर की 17 साल की बेटी के बीच प्यार के चलते लड़की ने 13 मार्च 2012 को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। बाद में लड़की के पिता की तहरीर के आधार शाही के खिलाफ चकेरी पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और कल उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा भी दर्ज किये जाने के आदेश दे दिये थे। विद्यार्थी ने धरनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि यह तो प्रशासनिक कार्रवाई हुई, लेकिन जब तक पुलिस अधिकारी शाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होगी उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिलेगा। इसलिये मुख्यमंत्री से गुहार लगाते है कि आरोपी पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर जेल भेजा जाये। उन्होंने कहा कि बेटी ने बयान दिया है कि शाही ने उसका अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया है तथा उसका अश्लील एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल किया और अभी तक गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:26 AM
उ. कोरिया को नहीं मिली सफलता, रॉकेट कक्षा में पहुंचने से पहले समुद्र में गिरा

प्रांग्यांग/सोल। उत्तर कोरिया ने तमाम दबावों और विरोधों को धता बताते हुए अपने बहुचर्चित लम्बी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया, लेकिन उपग्रह को ले जा रहा यह रॉकेट प्रक्षेपण विफल हो गया जिससे अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अलग-थलग पडे इस देश को गहरा धक्का पहुंचा है। उत्तर कोरिया ने स्वीकार किया है कि उसका रॉकेट उपग्रह को निर्धारित कक्षा में नहीं पहुंचा सका जबकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कहा है कि रॉकेट प्रक्षेपित होने के चंद मिनट बाद ही समुद्र में गिर गया। उत्तर कोरिया ने अमेरिका व अन्य देशों के विरोधों को चुनौती देते हुए अपने दिवंगत नेता किम द्वितीय सुंग की 100 जयंती और उनके पोते किम जुंग उन के सत्ता ग्रहण करने के मौके यह प्रक्षेपण किए जाने की जिद पर अड़ा था। उत्तर कोरिया के करीबी चीन ने भी उसे इसके प्रक्षेपण के खिलाफ आगाह किया था तथा दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों का कहना था कि वह इसके बाद परमाणु परीक्षण करेगा जैसा कि उसने 2009 में किया था फिर भले ही उसे इसके लिए अंतर्राष्टñीय प्रतिबंधों का सामना करना पडेþ। उत्तर कोरिया के सरकारी टेलीविजन की खबर में बताया गया कि मौसम सम्बन्धी उपग्रह अपनी कक्षा में पहुंचने में विफल रहा। वैज्ञानिक, तकनीशियन और विशेषज्ञ इसकी विफलता के कारणों की जांच कर रहे हैं। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के अधिकारियों ने कहा कि रॉकेट चीन की सीमा के निकट प्रक्षेपण केंद्र से 120 किलोमीटर की उड़ान भरने के बाद दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट के पास समुद्र में गिर गया। नार्थ अमेरिकन एअरोस्पेस डिफेंस कमान ने बताया कि रॉकेट के पहले चरण का मलबा दक्षिण कोरिया के पश्चिम तट के पास समुद्र में गिरा है तथा मिसाइल ले जा रहे इस रॉकेट का शेष हिस्सा विफल हो गया है। कमान ने कहा कि इसका कोई मलबा जमीन पर नहीं गिरा। द. कोरिया ने कहा है कि वह रॉकेट का मलबा निकालने के लिए अपने जहाज भेज रहा है। उसने कहा कि रॉकेट का पहला और दूसरा हिस्सा अलग नहीं हो सका। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जे कार्ने ने एक बयान में कहा कि उ. कोरिया का मिसाइल प्रक्षेपण विफल होने के बावजूद उसकी उकसावे की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है और उसने हाल की अपनी प्रतिबद्धताओं के विपरीत कानूनों का उल्लंघन किया है। रूस की संवाद समिति इंटरफैक्स ने देश के विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि उसका यह प्रक्षेपण सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1874 का उल्लंघन है जिसमें उसे बैलिस्टिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। यह सैन्य और असैन्य दोनों तरह के प्रक्षेपणों पर लागू होता है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:26 AM
उ. कोरिया ने किया अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया है कि उसने लंबी दूरी का रॉकेट प्रक्षेपित करके अपने इस ‘उकसाने वाले’ कृत्य से अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। अमेरिका ने दावा किया है उत्तर कोरिया का रॉकेट प्रक्षेपण पूरी तरह से असफल प्रयास था। रॉकेट प्रक्षेपण से पहले जी आठ देशों ने उत्तर कोरिया से कहा था कि वह यह प्रक्षेपण नहीं करे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण के असफल प्रयास के बावजूद उसके इस भड़काउ कृत्य से क्षेत्रीय सुरक्षा सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ है तथा इससे अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हुआ है। उसने ऐसा करके हाल में की गई अपनी ही प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के आक्रामक व्यवहार के मद्देनजर उसके इस कार्य से आश्चर्य नहीं हुआ है लेकिन उसकी ओर से कोई भी मिसाइल गतिविधि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है। उत्तर कोरिया के भड़काउ कदमों को लेकर अमेरिका सतर्क है तथा वह क्षेत्र में अपने सहयोगियों की सुरक्षा को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अमेरिकी प्रणालियों ने न्यूयार्क समयानुसार शाम छह बजकर 39 मिनट पर प्रक्षेपित उत्तर कोरियाई ताइपो डांग दो मिसाइल का पता लगाने के साथ उस पर लगातार नजर रखी। पेंटागन ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक संकेत यह हैं कि मिसाइल का पहला चरण दक्षिण कोरिया के सोल से 165 किलोमीटर पश्चिम समुद्र में गिरा। आकलन है कि अन्य चरण भी असफल रहे और उसका कोई भी मलबा जमीन पर नहीं गिरा। प्रक्षेपण के बाद किसी भी समय मिसाइल या उसका मलबा खतरा नहीं रहा। अमेरिकी सीनेट के विदेश सम्बंध समिति के अध्यक्ष एवं सीनेटर जॉन कैरी ने कहा यह एक अंतर्राष्ट्रीय तमाशा था जिसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों, हाल में हुए द्विपक्षीय सहमतियों का उल्लंघन करने के साथ ही क्षेत्रीय स्थायित्व के लिए खतरा उत्पन्न किया। यह इस बात का संदेश है कि उत्तर कोरिया अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ अपने सम्बंध में परिवर्तन करना चाहता है। हाउस आर्म्ड सर्विसेस कमेटी के अध्यक्ष हावर्ड पी बक मैककियोन ने उत्तर कोरिया की ओर से यह प्रक्षेपण करके संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और अमेरिका के साथ हुए समझौते का उल्लंघन किए जाने की निंदा की। इससे पहले दिन में जी आठ देशों के विदेश मंत्रियों ने व्यापक मुद्दों पर उत्तर कोरिया के व्यवहार पर फिर से चिंता जताई और मिसाइल प्रक्षेपण की उसकी योजना को लेकर खेद जताते हुए उससे ऐसा नहीं करने की अपील की थी।
जर्मनी के विदेश मंत्री गुइडो वेस्टरवेल ने तुंरत ही प्रक्षेपण की निंदा करते हुए कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों का उल्लंघन है और इससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ेगा। वहीं जापान के रक्षा मंत्री नाओकी तनाका ने कहा कि हमें उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित एक ‘फ्लाइंग ओब्जेक्ट’ की जानकारी मिली है। तनाका ने कहा कि माना जा रहा है कि यह रॉकेट एक मिनट से ज्यादा समय तक उड़ा और फिर समुद्र में गिर गया। उत्तर कोरिया कहता आया है कि उसका रॉकेट प्रक्षेपण प्रतिबंधित मिसाइल का प्रक्षेपण नहीं है और उपग्रह का प्रक्षेपण उसका अधिकार है। वह यह उपग्रह प्रक्षेपण अपने संस्थापक नेता किम इल सुंग के जन्म शताब्दी के अवसर पर कर रहा है। दक्षिण कोरिया ने भी इसे असफल बताया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:27 AM
जी 8 ने उ. कोरिया की निंदा की

रॉकेट प्रक्षेपण की कड़ी निंदा करते हुए जी 8 देशों के विदेश मंत्रियों ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया है। समूह आठ के विदेश मंत्रियों ने एक बयान में कहा कि यह प्रक्षेपण क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमतर करता है और इस विचार को साझा करते हुए हम उत्तर कोरिया से भविष्य में बैलेस्टिक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऐसे किसी प्रक्षेपण से परहेज करने का आह्वान करते हैं जो कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति को और बिगाड़ता हो। समूह आठ विश्व के शीर्ष आठ आर्थिक दृष्टि से विकसित देशों का समूह है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, जर्मनी, कनाडा, रूस और इटली शामिल हैं। समूह के देशों ने इससे पूर्व उत्तर कोरिया से अपने मिसाइल प्रक्षेपण को रद्द करने की अपील की थी जिसकी प्योंगयांग ने अनदेखी कर दी। बैठक की अध्यक्षता अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने की थी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:28 AM
अरब देशों और हिन्दुस्तान में पुराना और नजदीकी रिश्ता
फलस्तीन की मस्जिद ए अक्सा के पेश इमाम ने कहा

कानपुर। अरब और हिन्दुस्तान का बहुत पुराना और नजदीकी रिश्ता बताते हुए फलस्तीन की मस्जिद ए अक्सा के पेश इमाम मुफ्ती अकरमा सईद सबरी ने कहा कि वे हिन्दुस्तान मोहब्बत का पैगाम लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम पर दहशतगर्दी के लगाए जा रहे इल्जाम बेबुनियाद हंै और ऐसा साजिश के तहत किया जा रहा है। मस्जिद ए अक्सा के पेश इमाम मुफ्ती अकराम सईद सबरी कानपुर की बड़ी ईदगाह में शुक्र वार को जुमे की नमाज पढ़ाने और शहर के हलीम कॉलेज में आयोजित पवित्र कुरान की तिलावत (कुरआन पाठ) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए है। गुरुवार देर रात शहर पहुंचे पेश इमाम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत और अरब मुल्कों की दोस्ती बहुत पुरानी और नजदीकी है और उनकी इस यात्रा से दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती और मजबूत होगी। दहशतगर्दी (आतंकवाद) के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में इमाम ने कहा कि इस्लाम पर दहशतगर्दी के लगाए जा रहे इल्जाम बेबुनियाद है। अमेरिका और इस्रायल एक ही सिक्के के दो पहलू है और इस्लाम को दहशतगर्दी के नाम पर बदनाम किया किया जा रहा है। ये वे लोग हैं जिन्हें इस्लाम पसंद नहीं है और वही लोग इस्लाम को बदनाम करने की दहशतगर्दी फैला रहे हंै। उन्होंने कहा कि जो खुद ही मजलूम हो वह दूसरों पर जुल्म कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस्रायल के कब्जे से मस्जिदे अक्सा को आजाद कराने की कोशिशें की जा रही हैं। फलस्तीन के मसले को हल करने की कोशिशें की जा रही है क्योंकि फलस्तीनी नागरिक तमाम परेशानियों का शिकार है और फलस्तीन का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है। पेश इमाम मुफ्ती सबरी ने शुक्रवार दोपहर बड़ी ईदगाह में जुमे की नमाज पढ़ाई। ईदगाह में नमाजियों की भारी संख्या को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं तथा सुबह सात बजे से ईदगाह वाला रास्ता बंद कर दिया गया है और पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूूद रहे। शुक्रवार को मस्जिदे अक्सा के पेश इमाम मुफ्ती सबरी के जुमे की नमाज पढ़ाए जाने के कारण शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों चमनगंज, बेकनगंज, बजरिया, कर्नेलगंज में मुस्लिम दुकानदारों ने दोपहर में जुमे की नमाज तक अपनी-अपनी दुकाने बंद रखीं। इस विशेष नमाज को देखते हुए मुस्लिम इलाकों में काफी चहल पहल और रौनक देखी गई और लोग सुबह से ही नमाज की तैयारी में लगे रहे ।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:28 AM
गिन्नी बिसाऊ में तख्तापलट का प्रयास, प्रधानमंत्री के आवास पर हमला

बिसाऊ। गिन्नी बिसाऊ के सैनिकों ने देर रात तख्तापलट करने की कोशिश की और प्रधानमंत्री के आवास पर हमला किया। सैनिकों ने सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यालय एवं राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन पर भी कब्जा कर लिया। उथल-पुथल की आशंका वाले पूर्व पुर्तगाली उपनिवेश की राजधानी में राष्ट्रपति चुनावों के बीच रात के अंधेरे में सड़कों पर गोलीबारी की गई और ग्रेनेड दागे गए। सैनिकों ने पहले चरण के विजेता, निर्वतमान प्रधानमंत्री कारलोस गोमेज जूनियर के निवास पर हमला किया। देश में दो चरणों में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है। भवन की सुरक्षा कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां पर रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया और हम लोगों ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि गोमेज यहां पर पहले थे लेकिन उनके वर्तमान ठिकाने के बारे में पुष्टि नहीं की जा सकती है। बिजली जाने के बाद अंधेरे में डूब गए पूरे शहर में एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनाई दे रही थी। एक संवाददाता ने बताया कि सैनिकों ने पहले सत्तारूढ़ पार्टी मुख्यालय और राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन पर कब्जा कर लिया। पहले चरण के मतदान में धांधली का आरोप लगाने वाले गिन्नी बिसाऊ के विपक्षी दल के दूसरे स्थान पर रहने वाले नेता कुंबा याला ने 29 अप्रेल को होने वाले मतदान के बहिष्कार की अपील की है और चुनाव प्रचार के खिलाफ चेतावनी दी है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:29 AM
भाजपा के ‘कुशासन, खनिज माफिया, भ्रष्ट मंत्रियों’ के खिलाफ कांग्रेस की पुस्तक

भोपाल। मध्यप्रदेश में अवैध खनिज उत्खनन की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भाजपा के आठ साल के कुशासन, खनिज माफिया और भ्रष्ट मंत्रियों को कटघरे में लाने के लिए कांगे्रस विधायक दल द्वारा सदन में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तैयार की गई पुस्तक ‘मध्यप्रदेश की जनता का अविश्वास, दरकती सरकार’ को यहां जारी किया। सिंह ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिए जो अवैध खनिज उत्खनन के मुद्दे उठाए थे उनका सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया था तथा अब इन सभी मुद्दों को किताब की शक्ल देकर कांगे्रसजन जनता की अदालत में जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेसजन के लिए यह किताब भाजपा का असली चेहरा होगा, जिसे वह जनता के सामने ले जाकर यह बताएगी कि सरकार की कथनी करनी में कितना अंतर है। उन्होंने कहा कि फासिस्टवादी ताकतों को मजबूत करने में और अपने हिन्दुत्व एजेण्डा के माध्यम से भाजपा सरकार ने प्रदेश में सरकार बनाने का जो सपना देखा है उसे इस बार प्रदेश की जनता चूर-चूर कर देगी। प्रदेश में अवैध उत्खनन की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीबीआई मुरैना में आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या की जांच कर रही है और यदि मुख्यमंत्री इस मामले में गंभीर हैं तो वे स्वप्रेरणा से सीबीआई को पत्र लिखकर समूचे म.प्र में अवैध उत्खनन के मामलों की जांच करा सकते हैं। सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि प्रदेश बीमारु राज्यों में सबसे न्यूनतम श्रेणी में खड़ा हुआ है। प्रदेश भाजपा द्वारा यहां उनके खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग को चुरहट में आदिवासियों की भूमि पर कब्जे को लेकर की गई शिकायत के सम्बंध में पूछे जाने पर सिंह ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी आदिवासी की जमीन पर कब्जा नहीं किया है। सिंह ने कहा कि सरकार भाजपा की है और वह चाहे तो समूचे मामले की जांच कलेक्टर से करा सकती है तथा जांच में यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो सरकार कार्रवाई करे तथा दोषी नहीं पाए जाते हैं तो आरोप लगाने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा उनके साथ चुरहट जाएं और वहां की जनता से माफी मांगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को प्रभात डेंजर की संज्ञा देते हुए सिंह ने कहा कि उन्हें घेरने के लिए मास्टर माइंड कोई भी हो लेकिन उसे प्रभात डेंजर से सावधान रहना होगा क्योंकि ये उन्हें कहीं भी फंसवा सकते हैं। मध्यप्रदेश में खाद्य अधिनियम के विरोध में किराना, सब्जी एवं होटल व्यवसाइयों द्वारा की गई तीन दिन की प्रदेशव्यापी हड़ताल के सम्बंध में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि मप्र के सीमावर्ती महाराष्ट्र तथा राजस्थान में यह कानून लागू नहीं हैं और यदि मुख्यमंत्री चाहते तो पूर्व में ही यह कानून प्रदेश में लागू नहीं करने की घोषणा कर देते तो प्रदेश में हड़ताल नहीं होती।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:31 AM
जाहिदा के बाद सबा का आरोप, ध्रुवनारायण है शहला हत्याकांड का मास्टरमाइंड

इंदौर। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड के आरोपियों में शामिल सबा फारुकी ने यहां विशेष सीबीआई न्यायालय में इकबालिया बयान देने से इंकार कर दिया। लेकिन अदालत के बाहर सनसनीखेज आरोप लगाया कि इस हाई प्रोफाइल मामले में भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह की सौ फीसद भूमिका है और सीबीआई पैसा लेकर उन्हें बचा रही है। उधर, सबा के इन संगीन आरोपों पर सीबीआई के वकील का कहना है कि वह अदालत के बाहर बयान देकर मीडिया और जांच एजेंसी को लगातार गुमराह कर रही है। सबा, शहला हत्याकांड की प्रमुख आरोपी जाहिदा परवेज की राजदार सहेली है। जाहिदा ने 11 अप्रेल को अदालत परिसर में मीडिया के सामने ध्रुवनारायण पर इस मामले का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था। सबा ने पेशी के बाद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह की अदालत से बाहर निकलते ही अपनी सहेली के आरोपों का शुक्रवार को समर्थन किया। उसने शहला हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि ध्रुवनारायण सिंह ने सब कुछ किया है। उनका (शहला हत्याकांड में) सौ फीसद रोल है। हमें सिर्फ फंसाया गया है। सबा से पूछा गया कि आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के पीछे का मकसद क्या था, तो उसने कहा कि हम सीबीआई को पूरी बात बता चुके हैं। वह ध्रुवनारायण सिंह को क्यों बचा रही है। मैं आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती। आप लोग इस बारे में पता कीजिए। सबा ने एक सवाल पर यह आरोप भी लगाया कि भोपाल (मध्य) के भाजपा विधायक को बचाने के बदले सीबीआई ने घूस ली है। शहला हत्याकांड में सीबीआई जांच के घेरे में आ चुके भाजपा विधायक पर हमला जारी रखते हुए सबा ने कहा कि ध्रुवनारायण को क्यों बचाया जा रहा है। अगर वह गुनाहगार नहीं हैं तो भाजपा को अपनी मध्य प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पद से उनसे इस्तीफा क्यों मांगना पड़ा। शहला हत्याकांड में भाजपा प्रवक्ता तरुण विजय का नाम उछलने के बारे में पूछे जाने पर सबा ने कहा कि हमें उनके बारे में कुछ नहीं पता है। इस बारे में कुछ गलतफहमी है। सबा ने दावा किया कि सीबीआई के कब्जे में शहला से जुड़ी एक सीडी है। उसने कहा कि शहला की एक सीडी थी। इस बारे में उन्हें (सीबीआई अफसरों को) सब मालूम है, लेकिन सीबीआई उन्हें (ध्रुवनारायण को) बचा रही है। उसने कहा कि यह सीडी पुरानी है। हमें बाद में इसके बारे में मालूम पड़ा, लेकिन वे (सीबीआई अफसर) सब कुछ छिपा रहे हैं। उधर, सीबीआई के वकील हेमंत कुमार शुक्ला से जब सबा के आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होने कहा कि वह मीडिया और सीबीआई को गुमराह कर रही है। शहला हत्याकांड में सारे तथ्य और सबूत रिकॉर्ड पर हैं और उन्हें आरोपपत्र के साथ अदालत के सामने पेश कर दिया जाएगा। सबा के आरोपो के मद्देनजर यह पूछे जाने पर कि क्या सीबीआई के पास शहला से जुड़ी ऐसी कोई सीडी है, जिसे अब तक अदालत में पेश नहीं किया गया है। शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच जारी है। लिहाजा मैं इस सिलसिले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। हम मामले के हर सबूत को आरोपपत्र के साथ न्यायालय में पेश करेंगे। बहरहाल, विशेष सीबीआई अदालत के बाहर मीडिया के सामने सनसनीखेज आरोप लगाने वाली सबा से जब न्यायालय के भीतर पूछा गया कि क्या वह अपना इकबालिया बयान दर्ज कराना चाहती है तो उसने इससे इंकार कर दिया। जैसा कि सीबीआई के वकील ने बताया कि सबा ने अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराने से शुक्रवार को फिर मना कर दिया। उसे अदालत ने यह बयान दर्ज कराने के बारे में किसी फैसले पर पहुंचने का पूरा मौका दिया। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) ने सबा को इकबालिया कथन दर्ज कराने के बारे में सोच विचार के लिए 11 अपे्रल को 48 घंटे की मोहलत दी थी। हालांकि, सबा की सहेली जाहिदा बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान 14 मार्च को अदालत के सामने दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज करा चुकी है। जाहिदा और सबा समेत शहला हत्याकांड के सभी पांच आरोपी 24 अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में हैं। ये मुलजिम इंदौर की दो जेलों में बंद हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:31 AM
बंगाली रंग में रंगी हिलेरी क्लिंटन

वाशिंगटन। दुनिया भर के बंगाली मूल के लोगों को बधाई देते हुए अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि समय आ चुका है जब बंगालियों को अपनी महान सांस्कृतिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। बंगाली नव वर्ष के अवसर पर हिलेरी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ओबामा और अमेरिकी लोगों की ओर से दुनिया भर के बंगाली समुदाय को नए साल की शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि यह वह समय है जब बंगालियों को अपनी महान संस्कृति का सम्मान करना चाहिए जिसमें गीत, नृत्य, खानपान, साहित्य, और काव्य शामिल है। हिलेरी ने बताया कि अमेरिकी लोग भी बंगाल की संस्कृति से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न को मनाते समय आप याद रखिए कि अमेरिका आपका दोस्त और साथी है। शुभो नबो बोर्शो।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:31 AM
तमिल नववर्ष की हिलेरी की बधाई

वाशिंगटन। सिंघली और तमिल नववर्ष के अवसर पर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका सिंघली लोगों के विकास के प्रयासों का समर्थन करता है। एक बयान में हिलेरी ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमेरिकी लोगों की ओर से मैं दुनिया भर के श्रीलंकाई लोगों को सिंघली और तमिल नव वर्ष की बधाई देती हूं। उन्होंने कहा कि यह उत्सव दोस्ती और परिवार के सूत्र को दोबारा मजबूत करने का मौका देता है। यह श्रीलंकाई लोगों को एक प्रगतिशील और लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए भी मौका देता है। विदेश मंत्री का कहना था कि श्रीलंका का एक दोस्त और साथी होने के नाते अमेरिका आपके राष्ट्रीय मेलजोल और विकास के प्रयासों का समर्थन करता है। उन्होंने बधाई संदेश देते हुए कहा कि शुभकामनाएं और नया साल मुबारक।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:32 AM
नेपाली नववर्ष पर अमेरिका की शुभकामनाएं

वाशिंगटन। नेपाल के बाशिंदों को नए साल पर अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका नेपाल में प्रगति और शांति की स्थापना के लिए काम करने को तैयार है। एक बयान में हिलेरी ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा और अमेरिकी लोगों की ओर से नेपाल के लोगों को नए साल पर बधार्ई देती हूं। उन्होंने कहा कि जब नेपाल के लोग पिछले साल की सफलताओं और आने वाले साल की संभावनाओं का अध्ययन करेंगे तो वह याद रखें कि अमेरिका उनके साथ एक साथी और दोस्त की तरह खड़ा हुआ है। बयान में हिलेरी ने नेपाली भाषा में कहा कि ‘नया बर्शको शुभाकामाना’।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:32 AM
रेगिस्तान में होगी पहली बांग्ला फिल्म की शूटिंग

कोलकाता। यहां के फिल्म निर्माताओं में विदेशी लोकेशन पर शूटिंग करने का चलन इस कदर बढ़ चला है कि पहली बार एक बांग्ला फिल्म को अरब के रेगिस्तान में शूट किया जाएगा। फिल्म के मुख्य कलाकार और बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता देव ने बताया कि मशहूर फिल्म ‘पगलू’ के दूसरे भाग का ज्यादातर भाग संयुक्त अरब अमीरात के रेगिस्तानी इलाकों में शूट किया जाएगा। देव ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में स्वर्णिम रेत पर ‘पगलू 2’ की शूटिंग की जाएगी। यह पहला मौका है जब कोई बांग्ला फिल्म उस रेगिस्तानी इलाके में शूट की जा रही है, यह हमारी फिल्मों के इतिहास में एक नए दौर की शुरुआत है, जहां बड़ी संख्या में फिल्मों की शूटिंग विदेशों में हो रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म के मार-धाड़ के दृश्य रेगिस्तान में फिल्माए जाएंगे, जबकि फिल्म के गानों की शूटिंग यूरोप में होगी। देव की पहली फिल्म 2007 में आई ‘आई लव यू’ थी। ‘पोरन जाए जोलिया रे’ और ‘चैलेंज’ सहित कई हिट फिल्मों के नायक और टॉलीवुड में बांग्ला फिल्मों के सबसे चर्चित अभिनेता देव ने कहा कि निर्माताओं को लीक से हटकर बनने वाली गंभीर फिल्मों को भी बढ़ावा देना चाहिए।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:33 AM
जरूरी नहीं था तेज में मल्लिका का आइटम नंबर: प्रियदर्शन

मुम्बई। आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘तेज’ के निर्देशक प्रियदर्शन का मानना है कि इस फिल्म में मल्लिका के आइटम नंबर ‘लैला’ की कोई भी जरूरत नहीं थी और इसे फिल्म में सिर्फ प्रमोशन के लिए लिया गया। प्रियदर्शन कहते है, मैं कभी नहीं चाहता था कि इस फिल्म में आइटम नंबर हो लेकिन हमारे निर्माता वीनस के रतन जैन इसे फिल्म में रखना चाहते थे इसलिए इसे लिया गया। प्रियदर्शन के अनुसार, वे फिल्मों में आइटम नंबरों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन बेवजह फिल्म में डाले गए ऐसे गाने उन्हें पसंद नहीं। यहां तक कि वे इस गाने की शूटिंग में भी मौजूद नहीं थे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:33 AM
एक्शन फिल्म में काम करेंगे श्रेयस तलपड़े

मुम्बई। फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े एक्शन फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह जल्द ही छात्र राजनीति पर आधारित एक एक्शन फिल्म में दिखाई देंगे। श्रेयस ने कहा कि असल में आप अमिताभ बच्चन की फिल्में और मसाला फिल्में देखकर बड़े हुए हैं जिनमें सभी मसाले जैसे ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी एक साथ मिल जाता है। ऐसे में एक अभिनेता के तौर पर मैं कहीं न कहीं ऐसी फिल्म में काम करने की इच्छा रखता हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक्शन फिल्में इसलिए नहीं करना चाहता क्योंकि सलमान खान या शाहरुख खान ऐसी फिल्मों में काम कर रहे हैं। 36 वर्षीय अभिनेता से एक एक्शन फिल्म में काम करने के लिए संपर्क किया गया और उन्हें अपना शारीरिक सौष्ठव ठीक करने और डील-डाल बनाने के लिए कहा गया। श्रेयस ने बताया कि एक फिल्म है जिसके लिए हम लोग काम कर रहे थे। फिल्म की कहानी लखनऊ की है और यह एक एक्शन फिल्म से कुछ अधिक है। इसमें राजनीति है, विश्वविद्यालय में और अन्य जगह एक्शन है फिल्म की तरह सभी मसाले मौजूद हैं। मेरे निर्देशक चाहते हैं कि मेरा शारीरिक सौष्ठव बढ़िया दिखे इसके लिए मैंने मेहनत करनी शुरू कर दी है। इस फिल्म के बारे में अभी बात करना थोड़ा जल्दीबाजी होगी। दुर्भाग्यवश इस अनाम फिल्म का काम अभी मुल्तवी कर दिया गया है। श्रेयस ने कहा कि यह फिल्म रूक गई है। फिल्म के शुरू होेने में कुछ समय लगेगा।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:34 AM
न्यायालय ने तीस्ता के खिलाफ जांच रोकने को कहा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार से पंदरवाड़ा में वर्ष 2002 के दंगा पीड़ितों के शवों को अवैध रूप से खोदकर निकालने के मामले में कथित भूमिका को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सितलवाड के खिलाफ आगे की जांच शुक्रवार को यह कहते हुए रोकने को कहा कि यह एक दुर्भावनापूर्ण तरीके से दायर मामला है। हालांकि गुजरात सरकार ने कहा कि मामले में आरोपपत्र पहले ही दायर किया जा चुका है और इसमें अपराध बनता है। वरिष्ठ अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद ने न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की पीठ से कहा कि इसमें मामला बनता है। प्रसाद ने यह बात तब कही जब पीठ ने कहा कि आपने मामले में दायर प्राथमिकी जरूर पढ़ी होगी और प्राथमिकी ही अपने आप में मानवाधिकारों का उल्लंघन है। पीठ ने कहा कि जिस तरह से प्राथमिकी दर्ज की गई और प्राथमिकी में जो आरोप लगाए गए हैं उनसे हम पूरी तरह से असंतुष्ट हैं। प्राथमिकी मानवाधिकारों का उल्लंघन है। पीठ सितलवाड की ओर से दायर एक याचिका की सुनवाई कर रही थी जो उन्होंने गुजरात उच्च न्यायालय के गत वर्ष 27 मई के उस फैसले के खिलाफ दायर की थी जिसमें अदालत ने सितलवाड के खिलाफ पानम नदी के किनारे स्थित कब्रिस्तान से शवों को खोदकर निकालने को लेकर राज्य के पंचमहाल जिले के एक पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया था। गुजरात सरकार ने कहा कि शुरूआत में इस मामले में तीस्ता आरोपी नहीं थीं लेकिन जांच के दौरान उनकी कथित भूमिका पाई गई और ऐसे कई स्वतंत्र प्रत्यक्षदर्शी हैं जिन्होंने उनके खिलाफ आरोप का समर्थन किया । अदालत ने मामले की सुनवाई करने पर सहमति जताई लेकिन साथ ही कहा कि यह दुर्भावना से दायर किया गया मामला है। पीठ ने कहा कि आज हम आपसे (सरकार से) कहते हैं कि इस मामले में आगे की जांच रोक दें। इस बिंदु पर, प्रसाद ने कहा कि मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है और मामले की जांच तब शुरू हो चुकी थी जब वह (तीस्ता) आरोपी नहीं बनाई गई थीं। हालांकि पीठ ने कहा कि आज जो भी स्थिति है, बरकरार रहे और सुनवाई को 18 जुलाई तक टाल दिया। प्रसाद ने पीठ को यह भी बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय में सितलवाड के खिलाफ मामले को रद्द करने का कोई आवेदन नहीं था। पिछली सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा था कि ये सितलवाड को परेशान करने के लिए बनाया गया मामला है और इस तरह के मामलों से गुजरात सरकार को कोई लाभ नहीं होने वाला है। इस मामले के अलावा, गुजरात सरकार ने सितलवाड के खिलाफ दंगे से जुड़े अन्य मामलों में आपराधिक प्रक्रिया शुरू की है। इसके पहले , पीठ कह चुकी है कि इस मामले को आगे बढ़ाना गुजरात सरकार के लिए उचित नहीं है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:34 AM
सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को स्थाई समिति की ओर से बुलाए जाने की संभावना नहीं

नई दिल्ली। सशस्त्र बलों की तैयारियों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को रक्षा पर संसद की स्थाई समिति की ओर से बुलाए जाने की संभावना नहीं है। समिति के सूत्रों ने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि ऐसे किसी भी कदम से परहेज किया गया क्योंकि इससे ऐसे समय में अनावश्यक रूप से गलत संदेश जाता, जब कि रक्षा बलों और सरकार के बीच विश्वास की कमी की बात उठाई जा रही है। समिति के अध्यक्ष सतपाल महाराज ने दो दिन पहले एक बयान जारी करके समिति के निर्णय में परिवर्तन का संकेत दिया था। बयान में कहा गया था कि सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को 20 अप्रेल को बुलाने के लिए अभी तक कोई भी आधिकारिक संदेश जारी नहीं किया गया है। सतपाल महाराज की ओर से बयान बुधवार को जारी किया गया। जबकि समिति के सूत्रों ने सोमवार को यह कहा था कि सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह की ओर से रक्षा तैयारियों में कमी के बारे में बोलने की पृष्ठभूमि में सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को बुलाया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि मामले को उच्चतर स्तर पर उठाया गया था और महाराज को समझाया गया है कि यह कदम परिपक्व नहीं होगा क्योंकि इसके प्रभाव अच्छे नहीं होंंगे। इससे पहले भी समिति के एक वर्ग ने यह महसूस किया था कि सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को बुलाने से गलत संदेश जाएगा इसलिए यदि आवश्यक हो तो एक समय में सेना के केवल एक ही अंग के प्रमुख को बुलाया जाए। समिति के इस वर्ग ने समिति के उस पदाधिकारी के आचरण की आलोचना की थी जिसने सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को बुलाने के बारे में बोला था। महाराज ने कहा था कि मीडिया को यह स्पष्ट किया जाता है कि बताई गई तिथि को सैन्य प्रमुखों को बुलाने के बारे में कोई भी आधिकारिक संदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है। ऐसी जानकारी थी कि समिति ने नौ अप्रेल को अपनी बैठक में सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को बुलाने का निर्णय किया था। सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को 20 अप्रेल को बुलाने का फैसला किया गया था लेकिन उन्हें बुलाने की तिथि में बदलाव किया जा सकता था जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि तीनों प्रमुख एक ही दिन उपस्थित हों।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:34 AM
कश्मीरी किसान ने बनाई गाने वाली लालटेन

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में एक किसान ने गाने वाली एक ऐसी लालटेन बनाई है जो उसे घर के बाहर मानवीय गतिविधियों के बारे में पहले ही सूचना दे देती है जिससे वह सतर्क हो जाता है। गुलाम मोहम्मद मीर किसान है और उसने कोई औपचारिक शिक्षा भी ग्रहण नहीं की है। राज्य में जब आतंकवाद अपने चरम पर था उस समय वह सैनिकों द्वारा अपने घर की तलाशी से तंग आ चुका था। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी तलाशी होती सैनिक उसे नग्न अवस्था में पकड़ लेते। बिना कपड़ों के पकड़े जाने पर उसकी पिटाई होती। असल में मीर को रात में अपने घर में बिना कपड़े के सोने की आदत थी। उसने पिटाई से बचने के लिए ड्राई बैट्री चालित एक ‘गाने वाली लालटेन’ बनाई जिसमें रिमोट सेंसर लगा था। यह सेंसर उसे अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र स्थित सगाम गांव में उसके घर के बाहर होने वाली मानवीय गतिविधि के बारे में सतर्क कर देता। इससे सैनिकों के घर के भीतर आने से पहले उसे कपड़े पहनने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता। 48 वर्षीय किसान ने हाल में कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लिया। उसने दावा किया कि गाने वाली लालटेन ने कई बार उसका जीवन बचाया।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:35 AM
मुगलकालीन आइनों की होगी बिक्री

लंदन। बोनहम्स में जल्द ही भारतीय और इस्लामी कलाकृतियों की नीलामी होने जा रही है जिनमें मुगलकालीन शहजादियों और महारानियों द्वारा इस्तेमाल किया गया एक बेशकीमती रत्नजड़ित आइना भी शामिल हैं। यह बिक्री न्यू बांड स्ट्रीट में 24 अप्रेल को की जाएगी। हरे रंग में कलई किया गया और चांदी की नक्काशी वाला यह आईना एक भारतीय और एक डच शाही घराने के पास रहा है। उम्मीद है कि इस आइने की कीमत 40,000 से लेकर 60,000 पाउंड के बीच होगी। मुगलकाल में आइनों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता था। शाही खानदान की औरतों से लेकर वेश्याओं तक में यह काफी लोकप्रिय माना जाता था। ये मुगलों की विलासिता के प्रतीकों में से एक थे। हैदराबाद के सालारजंग संग्रहालय में भी ऐसे शीशे मौजूद हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:36 AM
सीरिया और ईरान पर ओबामा-सरकोजी में वीडियो कांफ्रेंस

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया, ईरान और वैश्विक तेल बाजार की स्थिरता के मुद्दों पर फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीरिया में अपने लोगों के खिलाफ सत्ता द्वारा की जा रही हिंसा की राष्ट्रपति ओबामा और राष्ट्रपति सरकोजी ने निंदा की। उल्लेखनीय है कि अन्नान नीति के तहत कोफी अन्नान के साथ वहां के प्रशासन द्वारा किए गए समझौते को अभी तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने सरकार से अन्नान नीति को पूरी तरह लागू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सीरिया सरकार के सिर्फ शब्दों पर भरोसा नहीं करेगा बल्कि वह इस बात पर भी नजर रखेगा कि वह क्या कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने उम्मीद व्यक्त की कि ईरान अगले कुछ दिन में होने वाली पी 5 प्लस 1 वार्ता के मौके का लाभ उठाकर अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में उत्पन्न अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंता का शमन करेगा। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि अगर तेहरान इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उसके खिलाफ प्रतिबंध तथा अन्य उपायों को लागू कर उसपर दबाव बढ़ाया जाएगा। कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा और राष्ट्रपति सरकोजी ने इस बात पर भी सहमति जताई कि वैश्विक तेल बाजार की चुनौतियों को लेकर वे लगातार विचार-विमर्श करते रहेंगे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:36 AM
सृजनात्मक और गंभीर वार्ता की शुरुआत करे ईरान

वाशिंगटन। जी-8 देशों के समूह ने ईरान से अपील की कि वह अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दुनिया की चिंताओं के चलते एक सृजनात्मक और गंभीर वार्ता की शुरुआत करे। जी-8 राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान में कहा कि तमाम शर्ताें और बाध्यताओं के पालन में ईरान की लगातार असफलता और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संघ के प्रस्तावों को नजरअंदाज करना एक चिंता का विषय है। सभी मंत्रियों ने परमाणु मुद्दे पर एक शांतिपूर्ण और समझौतापूर्ण संकल्प की इच्छा जताई। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी ईरान से अपने संदिग्ध परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दुनिया को विश्वास में लेने के लिए अपील की थी। उन्होंने कहा था कि यह बैठक ईरान के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने जबाव देने का अवसर है। शनिवार को इस्तांबुल में ईरान के साथ अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के साथ बैठक होनी है जहां परमाणु मसले पर चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:36 AM
सीरिया में प्रदर्शन, संघर्ष से युद्धविराम दांव पर

दमिश्क। सीरिया में विपक्षी दलों ने बड़े प्रदर्शनों के आयोजन का आह्वान किया है, जिससे सेना और बागियों के बीच युद्धविराम समाप्त होने की आशंका बढ़ गई है। बागियों के खिलाफ 13 महीने से चल रहे अभियान को समाप्त करने के लिए लागू किए गए युद्धविराम का शुक्रवार को दूसरा दिन है। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी का कहना है कि उन्हें युद्धविराम के टिके रहने का भरोसा नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति बशर अल असद की संजीदगी पर सवाल उठाया और हालात की जानकारी के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए जाने की अपील की। मानव अधिकारों के लिए सीरियाई प्रेक्षकों ने शुक्रवार को सेना और बागियों के बीच खैरबत अल जोज में संघर्ष की सूचना दी। यह इलाका तुर्की के साथ उत्तरी सीमा पर स्थित है। सेना द्वारा इलाके में सैनिकों और टैंकों की तैनाती के बाद यह टकराव हुआ। ब्रिटेन स्थित इस पर्यवेक्षक संगठन के अनुसार गुरुवार की हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए, जिनमें सात नागरिक थे। इस दौरान दर्जनों लोग घायल हुए।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:37 AM
भारत ने रॉकेट प्रक्षेपण पर गहरी चिंता जताई

नई दिल्ली। भारत ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (डीपीआरके) के रॉकेट प्रक्षेपण के प्रयास पर ‘गहरी चिंता’ जताते हुए उससे कहा कि उसे अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। भारत ने साथ ही यह भी कहा कि डीपीआरके के ऐसे प्रयास कोरियाई प्रायद्धीप में शांति एवं स्थिरता पर प्रतिकूल असर डालते हैं। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि भारत डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (डीपीआरके) के रॉकेट प्रक्षेपण के इस प्रयास को गहरी चिंता के रूप में लेता है जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1874 का उल्लंघन है और कोरियाई प्रायद्धीप में शांति एवं स्थिरता पर प्रतिकूल असर डालता है। उसने कहा कि भारत डीपीआरके से कहता है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन न करे। उत्तर कोरिया ने लम्बी दूरी के अपने तीसरे रॉकेट का प्रक्षेपण किया लेकिन स्वीकार किया कि वह उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित नहीं कर सका और प्रक्षेपण के कुछ समय बाद तीन चरण वाले रॉकेट का मलबा समुद्र में गिर गया। सरकारी कोरियन सेण्ट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि धरती पर निगरानी रखने वाला उपग्रह अपनी मौजूदा कक्षा में प्रवेश नहीं कर सका। उसने कहा कि विफलता के कारण का विशेषज्ञ पता लगा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:37 AM
इटली के सिसली के पास समुद्र में आया भूकम्प

रोम। इटली में सिसली के पास समुद्र में केन्द्रित हल्का भूकम्प आया जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ जियोफिजिक्स एण्ड वाल्कनोलाजी (आईएनजीवी) के अनुसार भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आए भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। उसका केन्द्र सिसली के तट से करीब 30 किलोमीटर दूर समुद्र की सतह से 15 किलोमीटर की गहराई में था। भूकम्प के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग दहशत के कारण सड़कों पर उतर आए। इसके तुरंत बाद स्कूल और कार्यालय बंद कर दिए गए। उत्तरी इटली में 27 जनवरी को 5.2 की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे। किसी की जान नहीं गई थी केवल हल्का नुकसान हुआ था।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:41 AM
टाइटेनिक के प्रशंसक दुर्घटनास्थल की यात्रा पर

हेलिफेक्स। टाइटेनिक जहाज हादसे की 100वीं बरसी पर आयोजित स्मृति सभा में भाग लेने के लिए न्यूयार्क से यात्रियों का एक जत्था एक अनोखी यात्रा पर रवाना हुआ है। ये यात्री उस स्थान तक जा रहे हैं जहां यह आलीशान जहाज 15 अप्रेल 1912 को एक हिमखंड से टकरा कर डूब गया था। यात्री हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजली देंगे और उनकी याद में प्रार्थना करेंगे। इन यात्रियों को लेकर जा रहा पोत हेलिफेक्स में रूका। इस पोत पर सवार टाइटेनिक हादसा स्थल तक जा रहे यात्रियों की खास बात यह है कि उन्होंने एक सदी पहले टाइटेनिक में सवार यात्रियों की तरह की वेशभूषा पहन रखी है। ये लोग जिन स्थानों पर जाएंगे उनमें फेयरव्यू लान सिमिट्री भी शामिल है जहां 150 पीड़ितों में से 121 को दफनाया गया था। इस हादसे में 1500 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए थे। कनाडाई बंदरगाह हेलिफेक्स की टाइटेनिक की कहानी में काफी अहम भूमिका है। अटलांटिक महासागर में टाइटेनिक के यात्रियों के शवों को निकालने के लिए जिन चार पोतों को भेजा गया था वे हेलिफेक्स बंदरगाह से ही गए थे। ये सभी लोग शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:41 AM
मिशेल ओबामा और ऐन रोमनी ने महिलाओं के लिए ‘सम्मान’ की मांग की

वाशिंगटन। राष्ट्रपति बराक ओबामा की शरीक ए हयात मिशेल ओबामा और मिट रोमनी की पत्नी ऐन रोमनी ने माता का फर्ज निभाने वाली महिलाओं को सम्मान देने की मांग की है। कुछ दिनों पहले ही एक अमेरिकी आंदोलनकारी ने बयान दिया था कि राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मदीवार करोड़पति मिट रोमनी की पत्नी पांच बच्चों की मां ऐन रोमनी ने अपने जीवन में शायद एक भी दिन काम नहीं किया होगा। इसके जबाव में ऐन रोमनी ने फॉक्स न्यूज से कहा कि मां की भूमिका निभाना मेरी पसंद थी। हमें समझना चाहिए कि महिलाओं की पसंद का सम्मान किया जाए। साथ ही मिशेल ओबामा ने ट्विटर पर खुद लिखा, हर मां बहुत मेहनत करती है और हर स्त्री का सम्मान किया जाना चाहिए। इस विवाद को जन्म देने वाली हिलेरी रोजेन ने बाद में माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मैं ऐेन रोमनी और आहत हुए हर व्यक्ति से माफी मांगती हूं। अब इसे समाप्त किया जाए और वापस काम पर ध्यान दिया जाए।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:41 AM
सईद समर्थकों ने नाटो को आपूर्ति नहीं होने देने का किया ऐलान

इस्लामाबाद। लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद समर्थक 40 चरमपंथी गुटों के समूह देफा ए पााकिस्तान (डीपीसी) कौंसिल ने कहा है कि वे देश से अफगानिस्तान में नाटो बलों के लिए खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं होने देगा। ‘तालिबान के पिता’ के नाम से जाने जाने वाले डीपीसी के प्रमुख मौलाना शमी उल हक ने पेशावर में कहा कि यहां तक कि नाटो आपूर्ति मार्गों को सशर्त खोला जाना भी अमेरिकीयों की ‘दासता ’ और अमेरिका के ‘वर्चस्व को मानना ’ समझा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तानी लोगों को मान्य नहीं है। हक ने दावा किया कि हम नाटो आपूर्ति रोक देंगे और अगर कोई दुर्घटना हुई तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी क्योंकि इस आपूर्ति के संरक्षण के बहाने अमेरिकी पाकिस्तान में अपने बल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के लिए खाद्यवस्तुएं भेजा जाना ‘इस्लाम विरोधी’ है क्योंकि उसमें शराब और सूअर का गोश्त शामिल है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिक बिनावजह मुस्लिमों को मार रहे हैं। सईद ने पिछले साल इन गुटों को एक साथ कर डीपीसी बनाया था।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:42 AM
शंघाई के पानी पर आसमां से निगाह

बीजिंग। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई को पीने का पानी मुहैया कराने वाले जलाशय पर चीन सरकार ने हेलीकॉप्टरों और नावों को तैनात कर दिया है। ऐसा, इस जलाशय को मछुआरों और शिकारियों से बचाने के लिए किया गया है। यांग्त्जे नदी के मुहाने पर स्थित किंग्काओशा जलाशय की 24 घंटे पहरेदारी की जाएगी और किसी व्यक्ति को इसमें प्रवेश करने से रोका जाएगा। मार्च 2010 में लागू हुए नियमों के अनुसार किसी भी व्यक्ति के जलाशय के इलाकों में प्रवेश करने पर रोक है, पर 50 किलोमीटर लंबे इस जलाशय के किनारों पर तारों की बाड़ लगे होने के बावजूद भी लोग मछली पकड़ने के लिए घुस जाते हैं। ऐसे में अभी तक 147 लोग और 55 नावों को पकड़ा गया है। चोंगमिंग काउंटी के सरक्षा अधिकारी क्विन योंग्बो ने कहा कि कुछ नावों में से डीजल का रिसाव हो जाता है जिससे पानी की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर नावों पर नजर रखेगा और यदि कोई नाव पाई जाती है तो उसकी सूचना पुलिस की गश्ती नाव को दे दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:42 AM
शाहरूख चाहते हैं उनके बच्चे पढ़ें येल में

न्यूयार्क। बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने कहा है कि वह येल जैसे संस्थान में पढ़ने की ख्वाहिश रखते थे और चाहते हैं कि एक दिन उनके बच्चे प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए आएं। शाहरूख येल द्वारा नवाजे गए सर्वोच्च सम्मान चुब फेलो की हैसियत से कनेक्टीकट स्थित आईवी लीग संस्थान आए। इससे पहले कई राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता इस सम्मान को पा चुके हैं। शाहरूख ने 1000 से अधिक छात्रों, संकाय के सदस्यों और भारतीय समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में 30 मिनट का व्याख्यान दिया। उससे पहले उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं हमेशा येल जैसे संस्थान में पढ़ना चाहता था। यह ऐसा महान अवसर है कि मैं चाहता कि मेरे माता-पिता यह देखने को जिंदा होते कि मुझे चुब फेलोशिप मिली है। 46 वर्षीय शाहरूख ने उम्मीद जताई कि एक दिन उनके बच्चे येल में पढ़ने आएंगे। फेलोशिप मिलने को ‘विनम्र ’ कर देने वाला अनुभव बताते हुए कहा कि वह इसे पाकर ‘स्तब्ध’ हैं। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी नहीं जानता कि मैंने ऐसा क्या किया कि मैं इस लायक माना गया हूं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:45 AM
बोकोहरम ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति को दी चेतावनी

अबुजा। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन बोकोहरम ने राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन की सरकार को गिराए जाने की धमकी दी है। राष्ट्रपति ने ऐलान किया था कि वह इस वर्ष के मध्य तक संगठन की गतिविधियों को नेस्तानबूद कर देंगे। संगठन ने यू ट्यूब पर 14 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें संगठन के नेता अबुबकर शिकाउ को यह कहते हुए दिखाया गया है कि जोनाथन संगठन को नेस्तनाबूद करने में सफल नहीं हो सकेंगे और इसके विपरीत संगठन का मजबूत होना जारी रहेगा। शिकाउ को वीडियो में क्लाशनिकोव राइफलें लिए हुए दो लोगों के साथ खड़ा दिखाया गया है। शिकाउ वीडियो में अरबी और हौसा भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं। ये भाषाएं उत्तरी नाइजीरिया में बोली जाती हैं। उसने कहा कि जोनाथन का संगठन को नष्ट करने की बात करना बेकार है क्योंकि एक काफिर इस प्रकार की बात कर रहा है। केवल खुदा ही हमें नष्ट कर सकता है। बोको हरम ने कई बम हमलों में बहुत से लोगों को मार डाला है। यह संगठन देश में शरिया कानून लागू करवाना चाहता है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:46 AM
असम का लोकप्रिय रोंगाली बिहु त्यौहार शुरू

गुवाहाटी। असम का सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय त्यौहार रोंगाली बिहु या बोहाग बिहु पारंपरिक जोश और उल्लास के बीच शुरू हो गया। वसंत के आगमन और छोट (चैत्र) महीने के अंतिम दिन से शुरू होने वाले इस त्यौहार में किसान ‘गोरु बिहु’ मनाते हैं। असम के राज्यपाल जानकी वल्लभ पटनायक और मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। पटनायक ने अपने संदेश में कहा है कि असम के लोगों के दिलों में इस पर्व का बहुत ही अहम स्थान है और यह असम समाज की धनी सांस्कृतिक विरासत को दिखाता है। यहां पर बिहु के कई समारोह में भाग लेने वाले मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने उम्मीद जताई की यह सदभावना और समाज को मजबूती प्रदान करेगा। लतासिल में गुवाहाटी बिहु सनमिलानी का शुभारंभ करते हुए गोगोई ने अपने बेटे गौरव के साथ खुद भी बिहु नृत्य में हिस्सा लिया।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:48 AM
नक्सल समस्या के निराकरण के लिए सेना देगी पूरा सहयोग: सेनाध्यक्ष

रायपुर। नक्सल समस्या से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने शनिवार को कोंडागांव में सेना के चल रहे जंगल वार फेयर का निरीक्षण किया और नक्सल समस्या के निराकरण में नागरिक प्रशासन को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। जनरल सिंह सेना के विशेष विमान से सुबह यहां पहुंचे और सेना के हेलीकाप्टर से कोन्डागांव जाकर वहां जगलों में चल रहे सेना के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया। सेना अधिकारियों के साथ ही उन्होने अर्द्धसैन्य बल, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अफसरों से विचार-विमर्श किया और राजधानी लौट आए। जनरल सिंह ने राजधानी में मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से मुलाकात की और उन्हे भरोसा दिलाया कि नक्सल समस्या के निराकरण के लिए सेना नागरिक प्रशासन का हरसंभव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सेनाध्यक्ष को प्रभावित इलाकों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी और उन्हे बताया कि नक्सल मोर्चे पर केन्द्र एवं राज्य के सुरक्षा बल बेहतर समन्वय से लड़ाई लड़ रहे है। मुख्यमंत्री ने बस्तर अंचल में नक्सलवाद की समस्या के इतिहास की भी सेनाध्यक्ष को जानकारी दी और राज्य के दौरे पर उनके आने के लिए धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री एवं सेनाध्यक्ष ने एक-दूसरे को इस मौके पर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। सेनाध्यक्ष के साथ मध्यकमान के लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल चैत भी मौजूद थे। सेनाध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से राज्य में स्थापित होने वाले सेना के प्रशिक्षण शिविरों के भूमि आदि के लम्बित प्रकरणों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री डा. सिंह ने उन्हे इस सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।
जनरल सिंह ने मुख्यमंत्री को राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा जनता में आस्था एवं विश्वास जगाने के लिए चलाए जा रहे नागरिक सहायता कार्यक्रम (सिविक एक्शन कार्यक्रम) की जानकारी देते हुए उनसे आग्रह किया कि इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वह स्वयं पहुंचे। सेनाध्यक्ष ने कहा कि प्रभावित सभी राज्यों को अपनी सीमाओं पर ज्यादा चौकसी बरतने की जरूरत है जिससे नक्सलियों पर चौतरफा दबाव बढ़ेगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सेनाध्यक्ष ने राज्यपाल शेखर दत्त से भी राजभवन जाकर मुलाकात की। उन्होने राज्यपाल से राज्य में सेना की चल रही गतिविधियों के साथ ही नक्सल समस्या पर भी चर्चा की।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:48 AM
बाल श्रम को सख्ती से रोकने के लिए सिफारिशें सरकार को भेजी

जयपुर। केन्द्रीय बाल श्रम सलाहकार बोर्ड ने बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को सिफारिशें भेज दी है। केन्द्रीय बाल श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह के अनुसार बोर्ड ने बाल श्रम को कड़ाई से रोकने के लिए सिफारिशें भेज दी हैं, संसद के आगामी सत्र में इसे पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने डूंगरपुर में पिछले दिनों नाव हादसे में मारे गए सात बाल श्रमिकों के प्रकरण में स्वत: संज्ञान लिया है। सिंह ने श्रम राज्य मंत्री मांगी लाल गरासिया और पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा से राज्य में बाल श्रम को रोकने पर विचार किया।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:48 AM
सीरिया पर सुरक्षा परिषद में मतदान, रूस को लेकर असमंजस

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में संघर्ष विराम की निगरानी मिशन को लेकर पश्चिमी देशों की ओर से तैयार एक प्रस्ताव पर मतदान करेगा, लेकिन स्थाई सदस्य रूस के रुख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के शांति दूत कोफी अन्नान चाहते हैं कि सीरिया में अगले सप्ताह तक 30 पर्यवेक्षक पहुंच जाएं। सुरक्षा परिषद की ओर से राष्ट्रपति बशर अल असद से मांग की गई है कि वह सीरिया के कुछ शहरों से अपने सैनिकों और बड़े हथियारों को हटाएं, हालांकि रूस इस मांग का विरोध कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत विताली चुरकिन ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र में हुई बातचीत से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। वैसे पहले भी सीरिया को लेकर लाए गए एक प्रस्ताव पर रूस और चीन ने वीटो कर दिया था।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:48 AM
काटजू की अपील को मिला पाकिस्तान में समर्थन

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू की अपील को पाकिस्तान में भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। काटजू ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को रिहा करने की अपील की थी। काटजू की अपील के बाद पाकिस्तान प्रेस परिषद के सदस्य सीनेटर सैयद फासेह इकबाल ने भी सरबजीत की रिहाई के लिए जरदारी को पत्र लिखा है। इकबाल ने काटजू को भी पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि वह काटजू के कदम का समर्थन करते हैं जिसमें उन्होंने सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए जरदारी से अपील की है। इकबाल ने काटजू को लिखा कि पाकिस्तान के शांति पसंद सभी लोगों ने आपके अपील की सराहना की है और अपना समर्थन व्यक्त किया है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘द बलूचिस्तान टाइम्स’ के प्रधान संपादक इकबाल ने एक विशेष खबरिया टिप्पणी भी प्रकाशित की है जिसमें राष्ट्रपति जरदारी से काटजू की अपील को विशेष तरजीह दी गई है। इकबाल ने काटजू को लिखा है, टिप्पणी में आपकी अपील का समर्थन किया गया है और राष्ट्रपति से अपील की गई है कि वह मानवीय आधार पर विचार करें और अगर माफी दी जाती है तो यह शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:49 AM
राष्ट्रपति वहीद के लिए पहली राजनीतिक परीक्षा

माले। मालदीव में दो महत्वपूर्ण संसदीय सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसे राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के नेतृत्व वाले नए शासन के लिए पहली राजनीतिक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। मतदान स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और परिणाम शाम को आने की उम्मीद है। सत्तारूढ़ गठबंधन और अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद की एमडीपी दोनों अहम सीट जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। नाशीद ने कहा कि उन्हें सात फरवरी को राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने को मजबूर किया गया। उनका दावा था कि उन्हें तख्तापलट के जरिए पद से हटाया गया। उनका इस्तीफा एक फौजदारी अदालत के न्यायाधीश की गिरफ्तारी को लेकर हफ्तों चले विरोध प्रदर्शन के बाद आया था। उपचुनाव को पर्यवेक्षक वहीद की पहली राजनीतिक परीक्षा के तौर पर देख रहे हैं। वहीद इससे पहले नाशीद के शासनकाल में उपराष्ट्रपति थे। सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से ही नाशीद की पार्टी देश में जल्द चुनाव कराने की मांग कर रही है। 77 सदस्यीय मालदीव की संसद में मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के 31, धिवेही रायिथुंगे पार्टी के 16, प्रोग्रेसिव पार्टी आॅफ मालदीव्स के 16 सदस्य हैं। शेष सदस्य या तो निर्दलीय हैं या छोटे दलों से जुड़े हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:12 AM
जमीन में छिपाकर रखे गए विमान निकाले जाएंगे

लंदन। म्यामां के वायु ठिकानों में द्धितीय विश्वयुद्ध के दौरान जमीन के नीचे छिपा दिए गए रॉयल एयरफोर्स के 20 छोटे विमानों को फिर से निकाला जाएगा। म्यामां की यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और देश के अधिकारियों के बीच इस आशय का करार हुआ है। जापान में परमाणु बम गिराए जाने से दो हफ्ते पहले इन विमानों को 1945 की गर्मियों ने म्यामां (तत्कालीन बर्मा) जहाज से लाया गया। बढ़ती जापानी फौज के हाथ ये विमान ना पड़ें इसके लिए इन्हें जमीन के नीचे चार फुट से छह फुट की गहराई में छिपाने के आदेश दिए गए। डेली मेल के अनुसार रॉयल एयर फोर्स ने उनकी जगह का रिकार्ड हटा दिया था इसलिए वे कहां है यह पता नहीं चला। लेकिन अब लीड्स विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों तथा उन्हें जमीन के नीचे रखने के गवाह रहे उस समय के लोगों की मदद से जमीन के काफी नीचे तक पता लगाने वाली रडार प्रौद्योगिकी की मदद से माना जा रहा है कि उनका पता लग गया है। अब कैमरन और म्यामां के राष्ट्रपति थीन सीन के बीच हुए करार से ब्रिटेन उन्हें निकालना चाहता है। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि विमान संरक्षित होंगे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:12 AM
शाहरुख को रोके जाने के पीछे कोई पूर्वाग्रह नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को हवाई अड्डे पर रोके जाने के पीछे किसी भी तरह के नस्लीय भेदभाव या किसी खास पूर्वाग्रह के होने का खंडन किया है। भारत द्वारा इसकी कड़ी आलोचना किए जाने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि मैं इसे किसी खास तरह का पूर्वाग्रह नहीं मानूंगा। यह दोनों ही अलग-अलग घटनाएं हैं। किंग खान को न्यूयार्क हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों द्वारा दो घंटे तक रोक लिया गया था। खान भारत से एक निजी विमान में सवार होकर येल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने गए थे। सुपरस्टार खान के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है। उन्हें 2009 में भी न्यूजर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे पर रोका गया था। मार्क टोनर का कहना था कि ऐसे हालातों से बचने के लिए भारतीय लोगों को नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास को अपने कार्यक्रम की जानकारी पहले ही दे देनी चाहिए। टोनर ने इस मामले को नस्लीय भेदभाव का मामला मामले से इन्कार किया। टोनर ने कहा कि जो सबको लगता है मामला वैसा नहीं है। अमेरिका में दसियों हजार मुस्लिम रोज आते जाते हैं। उन्हें रोका नहीं जाता। टोनर ने कहा कि हम शाहरुख का एक कलाकार और मानवतावादी के तौर पर सम्मान करते हैं और उन्हें हुई किसी भी तरह की असुविधा के लिए माफी मांगते है। अमेरिका में भारत के उप राजदूत अरुण के सिंह ने इस घटना के बाद भारत के भावनाओं को अमेरिका के उप विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक तक पहुंचाया। इसके बाद टोनर ने कहा कि मैं माफी मांग चुका हूं। मुझे लगता नहीं है कि यह सब कुछ व्यक्तिगत स्तर पर किया गया है। अमेरिकी कस्टम और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका हमेशा से ही लोगों का स्वागत करता आया है। हमारा काम अपनी सीमा को सुरक्षित रखते हुए बाहर से आए लोगों के आवागमन में सहयोग करना है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:13 AM
येल ने शाहरुख खान के साथ हुए बर्ताव पर जताया अफसोस

न्यूयार्क। अमेरिका की प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के साथ हुए बर्ताव को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है। हालांकि बाद में यह मामला सुलझा लिया गया। वह येल विवि के निमंत्रण पर अमेरिका गए थे। येल विवि के अंतर्राष्ट्रीय मामलों में सहायक सचिव जार्ज जोसफ ने एक ईमेल संदेश में प्रेट्र को बताया कि जैसा कि एसआरके खुद आपको बताते हैं कि उनकी फिल्मों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण यह होता है कि फिल्म कैसे खत्म हुई , न कि यह कि फिल्म कैसे शुरू हुई। घटना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटित हुई लेकिन यह इस प्रकार से खत्म हो गई कि सभी को खुशी हुई। शाहरुख खान को न्यूयार्क के व्हाइट प्लेन्स हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने करीब ढाई घंटे तक रोक कर रखा था। वह एक निजी विमान से रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी टीना अंबानी के साथ यात्रा कर रहे थे। इस घटना से येल विवि तथा खान और उनकी टीम थोड़े तनाव में आ गई थी। येल विवि के अधिकारियों ने होमलैंड सिक्योरिटी और आव्रजन तथा कस्टम विभाग से वाशिंगटन में बातचीत की और उसके बाद शाहरुख खान को आव्रजन मंजूरी प्रदान की गई। शाहरुख येल विवि के दौरे के लिए अमेरिका यात्रा पर आए थे जिसने उन्हें चब फैलोशिप प्रदान की है। वह केवल एक दिन के लिए अमेरिका यात्रा पर आए थे और विवि के 1600 छात्रों के साथ बातचीत से पूर्व उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। जोसफ ने कहा कि येल हमेशा से ही दुनिया के विभिन्न देशों के आगंतुकों का स्वागत करता रहा है और उसे अपने अतिथि सत्कार तथा खुलेपन पर गर्व है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:15 AM
गुजरात, महाराष्ट्र में आया भूकंप

मुंबई। मुंबई, पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ इलाकों, कोंकण और गुजरात के कच्छ में शनिवार को भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस भूकंप के झटके महाराष्ट्र के पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और रत्नागिरी जिलों में महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि सतारा में कोयना बांध सुरक्षित है। भूकंप अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस भूकंप का अधिकेन्द्र कच्छ के वमका तालुक में था। उन्होंने बताया कि इस भूकंप के बाद रिक्टर पैमाने पर 2.9 तीव्रता का एक और भूकंप आया। मुंबई में भूकंप का झटका महसूस करने वाले लोगों में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं जो उपनगरीय जुहू में रहते हैं। बच्चन ने टिवट् किया है कि मुंबई में भूकंप आया, क्या आपने इसे महसूस किया। मैंने किया, शटर और मकान कुछ सकेंड तक हिलते रहे। वर्ष 2001 में 26 जनवरी को गुजरात में जबर्दस्त भूकंप आया था जिसका केन्द्र भुज में था। इस भूकंप में लगभग 20,000 लोग मारे गए थे और 167,000 लोग घायल हो गए थे। लगभग 400,000 घर ध्वस्त हो गए थे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:16 AM
अखिलेश ने की मनमोहन से मुलाकात

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उनसे मनरेगा जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए कोष सुगमता से उपलब्ध कराने के साथ ही आगामी कुंभ मेले के आयोजन, गंगा सफाई योजना तथा राज्य को कोयले की आपूर्ति में मदद मांगी। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आए अखिलेश की मनमोहन के साथ करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अपनी नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा की और इन्हें लागू करने के लिए मदद की मांग की। बातचीत के बाद यादव ने संवाददाताओं को बताया कि हमने राज्य के लिए किसी पैकेज की मांग नहीं की। प्रधानमंत्री के साथ यह एक अच्छी मुलाकात रही। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश से जुड़े मनरेगा, सड़क, कोयले की कमी से जुड़ी समस्याओं, जल्दी ही होने वाले कुंभ मेले के आयोजन और गंगा सफाई परियोजना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। यादव ने कहा कि उन्होंने केंद्र की सहायता और योजनाओं के लिए जरूरी कोष की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि सभी योजनाओं के लिए कोष भेजा जाएगा।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:16 AM
मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं जारवा: सांसद

पोर्टब्लेयर। स्थानीय सांसद विष्णुपद रे का कहना है कि जारवा समुदाय के लोग मुख्यधारा में शामिल होकर आधुनिक जीवनशैली अपनाना चाहते हैं। विष्णुपद ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समुदाय की मांग को दबा कर रखना और उन्हें एकांतवास में छोड़ देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद की एक स्थाई समिति अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के प्राचीन आदिवासियों के धीमे और सरल परिवर्तन के लिए नीति की समीक्षा की सिफारिश कर चुकी है। लेकिन ऐसा करते वक्त उन आदिवासियों और उनकी सांस्कृतिक विरासत को न्यूनतम नुकसान होना चाहिए। गौरतलब है कि जारवा अंडमान द्वीपसमूह के मौलिक लोगों में शामिल हैं और उनकी इस वक्त अनुमानित संख्या 250 से 400 के बीच है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:16 AM
विधायक ने वार्ताकारों की रिपोर्ट लीक होने पर चिंता जताई

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के संबंध में नियुक्त वार्ताकारों की रिपोर्ट मीडिया में लीक होने पर चिंता जताते हुए राज्य के एक निर्दलीय विधायक ने शनिवार को कहा कि इस घटना ने कश्मीर मुद्दे के समाधान की दिशा में केंद्र का रवैया गंभीर नहीं होने को दर्शा दिया है। विधायक शेख अब्दुल राशिद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कैसे संवेदनशील रिपोर्ट मीडिया को लीक हो गई। वार्ताकारों की रिपोर्ट में कुछ भी नया नहीं है। यह मुद्दे का समाधान करने की बजाय संकट प्रबंधन का प्रयास लगता है। वार्ताकारों की समिति का गठन 2010 की गर्मियों में अशांति के चरम पर रहने के दौरान किया गया था। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट की सामग्री कश्मीर मुद्दे का निराकरण करने की बजाय संकट प्रबंधन का प्रयास लगती है। केंद्र ने कश्मीर मुद्दे पर तीन सदस्यीय वार्ताकारों की समिति का गठन किया था। इसमें प्रसिद्ध पत्रकार दिलीप पडगांवकर, शिक्षाविद् राधा कुमार और पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त एमएम अंसारी शामिल थे। इस समिति से कश्मीर मुद्दे के आंतरिक पहलू के निराकरण के लिए राजनीतिक समाधान सुझाने को कहा गया था।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:17 AM
नाइजीरियाई पुलिस ने ‘बेबी फैक्ट्री’ से गर्भवती लड़कियों को छुड़ाया

लागोस। नाइजीरिया की पुलिस ने एक गैरकानूनी अनाथाश्रम में छापेमारी कर वहां कथित तौर पर जबरदस्ती रखी गर्इं लड़कियों को छुड़ाया। इन लड़कियों को यहां बच्चों को जन्म देने के लिए रखा गया था, बाद में उनके बच्चों को बेच दिया जाता था। सहायक पुलिस अधीक्षक ओएकाची ओरजी ने कहा कि हमने उरुआह इलाके में सूचना मिलने के बाद यह छापेमारी की। ओरजी ने कहा कि 18 से 20 साल उम्र की सात लड़कियों को छुड़ाया गया, इनमें से तीन लड़कियां गर्भवती थीं। इन सभी को चार अप्रेल को हुए छापेमारी अभियान में छुड़ाया गया। यहां कोई बच्चा बरामद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मामले के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अनाथाश्रम का मालिक, उसकी पत्नी और उसका एक सहयोगी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग लड़कियों को 445 अमेरिकी डॉलर की राशि देने का वादा कर उन्हें गर्भवती होने के लिए कहते थे। यह राशि उन्हें बच्चे के जन्म के बाद दी जाती थी। यह बच्चे कर्मकांडियों और निसंतान दंपतियों को बेच दिए जाते थे। नाइजीरिया में ऐसे कई ‘बेबी फैक्टरी’ पाई गई हैं, जहां बच्चों को अकसर निसंतान दंपतियों को बेच दिया जाता है। बच्चे को जन्म दे चुकी एक लड़की ने कहा कि डॉक्टर ने मुझे 445 अमेरिकी डॉलर दिए। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बच्चा मुझसे ले लिया गया। इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में पुलिस ने दक्षिणी राज्य अनामबरा में एक घर में किशोर उम्र की 17 गर्भवती लड़कियां पाई थीं। कई महीने पहले भी 32 गर्भवती किशोर लड़कियों को दक्षिणी नाइजीरिया के एक संगठन के स्थलों से छुड़ाया था। संगठन पर इन लड़कियों पर अपना बच्चा बेचने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा था। पश्चिमी अफ्रीका में मानव तस्करी का कारोबार तेजी से फैल रहा है। यहां बच्चों को उनके परिवार से खदानों, फैक्ट्रियों और घरों में नौकर की तरह काम करने के लिए ले जाया जाता है। बाकियों को देह व्यापार में झोंक दिया जाता है, कुछ को प्रताड़ित किया जाता है या काला जादू के कर्मकांडों के नाम पर उनकी बलि दे दी जाती है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:17 AM
हिंदी के शब्दों के साथ अंग्रेजी परोसना दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ. मिश्र

नई दिल्ली। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भगवतीशरण मिश्र ने कहा है कि हिंदी के शब्दों के साथ अंग्रेजी का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह के बढ़ते प्रयोग को रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए। डॉ. मिश्र ने शुक्रवार को महाकवि आचार्य कुमुद विद्यालंकार की 10वीं पुण्यतिथि पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयोग से हिंदी को हिंगलिश बनाया जा रहा है जिससे हिंदी की समृद्ध शब्दा सम्पदा के लिए भी संकट पैदा हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस नई परंपरा को सरकार सहारा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक आदेश जारी करके कहा है कि हिंदी के क्लिष्ट शब्दों के स्थान पर अंग्रेजी के जाने माने शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि परिचित अंग्रेजी के शब्दों के इस्तेमाल से अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंदी में तैयार विषय को पढ़ने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। डॉ. मिश्र ने महाकवि की रचनाधर्मिता का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी महान कृति तथागत हिंदी के कई अन्य महाकाव्यों की तुलना में महान कृति है। उन्होंने इस महाकाव्य की भाषा शैली को मैथिलीशरण गुप्त के साकेत और जयशंकर प्रसाद की कामायनी से बेहतर बताया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष और दूसरा मत के संपादक ए आर आजाद ने महाकवि कुमुद की पत्रकारिता, साहित्य और समाजसेवा के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। वरिष्ठ साहित्यकार एवं आकाशवाणी के पूर्व निदेशक डॉ. मधुकर गंगाधर ने आचार्य कुमुद को जरूरत से ज्यादा विनयशील बताते हुए उन्हें उच्च कोटि का साहित्यकार बताया। उन्होंने इस अवसर पर कुमुद विद्यालकार ग्रंथावली प्रकाशन पर भी जोर डाला और इस पहल के साथ अपनी ओर से पांच हजार राशि प्रदान करने की भी पेशकश की। साप्ताहिक राष्टñ किंकर के संपादक और साहित्यकार विनोद बब्बर ने कुमुदजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। नेपाल के सुबंधु कवि बिलटु चौधरी ने नेपाली, मैथिली, भोजपुरी एवं हिंदी की कविताएं सुनाकर कुमुदजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आशा मिश्रा उपाध्याय ने आखिरी सत्य एवं कश्मीर के संदर्भ में ‘बाहर कहा बिखर गई’, ‘चांद कहा लूटा’, ‘चांदनी कहा ससरगई’ अपनी कविता सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:17 AM
भारत, अमेरिका ने प्रदूषण रहित ऊर्जा अनुसंधान के लिए कोष बनाया

वाशिंगटन। भारत और अमेरिका ने प्रदूषण रहित ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान के वास्ते 12.5 करोड़ डालर के संयुक्त कोष बनाने की घोषणा की है। भारत-अमेरिका संयुक्त प्रदूषण रहित ऊर्जा अनुसंधान और विकास केंद्र (जेसीईआरडीसी) के लिए भारत और अमेरिका से तीन-तीन संस्थानों का चयन किया गया है। केन्द्र की स्थापना उन्नत स्वच्छ ऊर्जा के लिए अमेरिका-भारत भागीदारी के तहत की जा रही है। इसकी घोषणा 2009 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान की गई थी। भारत से भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूर, भारतीय रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद और अहमदाबाद स्थित सीईपीटी विश्वविद्यालय का चयन इस परियोजना के लिए किया गया है। अमेरिकी ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि शोधकर्ताओं का समूह सौर प्रौद्योगिकी, उन्नत जैव-र्इंधन आदि के विकास में अपनी उद्यमिता और संसाधनों का इस्तेमाल करेगा ताकि प्रदूषण रहित ऊर्जा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मौजूद विशाल अवसर को भुनाया जा सके। इससे ऊर्जा के कम इस्तेमाल, विदेशी तेल पर निर्भरता कम करने और नवीनीकरण योग्य ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रालय में सहायक मंत्री डेविड सैंडलो ने कहा कि इस नवप्रवर्तनीय शोध कार्यक्रम से प्रदूषण रहित ऊर्जा को बढ़ावा, रोजगार सृजन और अमेरिकी कारोबारियों को निर्यात का अवसर मिलेगा।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:18 AM
भारत-अमेरिका के बीच छह साल के बाद होगी राजनैतिक-सैन्य वार्ता

वाशिंगटन। भारत और अमेरिकी के बीच लगभग छह साल के बाद राजनैतिक-सैन्य वार्ता अगले हफ्ते नई दिल्ली में आयोजित होगी। वर्ष 2006 में हुई भारत-अमेरिका राजनैतिक-सैन्य वार्ता के बाद इस तरह की यह पहली वार्ता होगी। वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुआई राजनैतिक-सैन्य मामलों के सहायक विदेश मंत्री एंड्रयू जे शापिरो करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, शापिरो वरिष्ठ असैन्य अधिकारियों के साथ रक्षा सौदे, समुद्री लुटेरों से निपटने के उपाय और क्षेत्रीय राजनैतिक-सैन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लापता अमेरिकी सेवा के सदस्यों की खोज और उन्हें वापस भेजे जाने पर भी चर्चा होगी। बयान में कहा गया है कि हाल के वर्षों में भारत और अमेरिका ने रक्षा के क्षेत्र में सहयोग को विस्तृत किया है और वर्ष 2008 से लगभग नौ अरब डॉलर के रक्षा सौदे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि छह साल के बाद होने वाली इस वार्ता से दोनों देशों को राजनैतिक और सैन्य मुद्दो पर एक मंच पर चर्चा करने का मौका मिलेगा।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:18 AM
अमेरिकी इतिहासकार ने की सरकार की तारीफ

चेन्नई। गृह मंत्रालय द्वारा अपना वीजा एक और साल बढ़ा दिए जाने के बाद विवादास्पद अमेरिकी इतिहासकार पीटर हीह्स ने कहा कि इससे पता चलता है कि भारत सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विचारों की विविधता के महत्व को समझती है। हीह्स ने बताया कि मैं गृह मंत्रालय का शुक्रगुजार हूं कि उसने मेरे मामले की समीक्षा की और इस पर फैसला लिया। इससे पता चलता है कि सरकार भारतीय कानून की रूपरेखा के भीतर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विचारों की विविधता का सम्मान करती है। अरविन्द पर लिखी हीह्स की किताब विवादों में रही है। इस वजह से उनका वीजा बढ़ाने को लेकर विवाद शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि उनके प्रवास के विस्तार के लिए दिए गए आवेदन के बाद पुडुचेरी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी ने शुक्रवार को उन्हें जरूरी कागजात उपलब्ध कराए। उनका वीजा 15 अप्रेल को समाप्त हो रहा है। हीह्स ने कहा कि वह 15 अप्रेल को कुछ महीनों के लिए भारत से बाहर जाएंगे। वह यूरोप और अमेरिका का दौरा करेंगे और इसके बाद दोबारा जुलाई में भारत लौट आएंगे। हीह्स पुडुचेरी के अरविन्दो आश्रम में बहुत समय तक रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और आध्यात्म गुरू अरविन्द की लिखी किताबों और दूसरी रचनाओं के संग्रह और डिजिटलीकरण के लिए लगभग चार दशकों तक काम किया है। अरविन्द के कुछ अनुयायियों ने हीह्स पर अरविन्द की जीवनी में कथित तौर पर उनकी एक विकृत तस्वीर दिखाने की शिकायत की थी। इसके बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) ने उनका वीजा ना बढ़ाने का फैसला किया था। कई इतिहासकारों ने हीह्स का वीजा रद्द करने का विरोध किया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी चिदंबरम से फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए याचिका सौंपी थी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:18 AM
पाक में जारी रहेंगे ड्रोन हमले : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पाकिस्तानी कट्टरपंथी संगठनों पर ड्रोन हमले रोकने का व्हाइट हाउस का कोई इरादा नहीं है। इस बयान के बाद पाक और अमेरिका के बीच कूटनीतिक तनाव फिर तेज होने के आसार हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यदि सीआईए के ड्रोन विमानों की नजर में कोई संदिग्ध आतंकवादी नजर आता है तो उस पर हमला किया जाएगा। यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका ने पाकिस्तानी संसद द्वारा इन हमलों के खात्मे के लिए अपील को नजरंदाज किया है। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि इस बार हालात दूसरे हैं। अब पाकिस्तान सरकार और कमजोर स्थिति मेंं है। अब जब वह अमेरिकी कार्रवाई की सार्र्वजनिक रूप से निंदा करता है तो उसे शांति से बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रिश्तों में पिछले साल रे डेविस प्रकरण और ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में पाए जाने जैसे अन्य घटनाक्रम के बाद खटास आई थी। नवंबर में जब अमेरिकी सेना ने 24 पाक सैनिकों को मार गिराया था तो दोनों देशों के रिश्ते सबसे बुरे स्तर पर पहुंच गए।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:19 AM
ओसामा के परिवार को सऊदी अरब निर्वासित करेगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अल-कायदा के मृत सरगना ओसामा बिन लादेन की तीन पत्नियों और उसके बच्चों की कैद की सजा खत्म होने के बाद अगले हफ्ते उन्हें सऊदी अरब निर्वासित करेगा। उनके वकील अमीर खलील ने मीडिया को बताया कि ओसामा की पत्नियों और दो लड़कियों को मिली 45 दिनों की कैद की सजा 17 अप्रेल को खत्म होगी और अगले दिन उन सभी को निर्वासित कर दिया जाएगा। हालांकि इस सिलसिले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और सऊदी अरब की ओर से उन्हें स्वीकृति देने की भी पुष्टि नहीं हुई है। इनमें से दो महिलाएं सऊदी अरब की नागरिक हैं, जबकि एक यमन की नागरिक है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:19 AM
क्वेटा में जातीय हिंसा में आठ की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में गोलीबारी की तीन अलग-अलग घटनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय शिया हाजरा के सात सदस्यों और एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोग मारे गए। पहली घटना ब्रेवरी रोड पर हुई जहां मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने हाजरा समुदाय के सदस्यों को ले जा रही एक टैक्सी पर घात लगाकर हमला किया। इस घटना में छह लोगों की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गए। दूसरी घटना में बंदूकधारियों ने सब्जल रोड पर कुछ लोगों के समूह पर गोलीबारी की। इस घटना में हाजरा समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में एक पुलिस कांस्टेबल को क्वेटा के बाहरी इलाके शालकोट में गोलियों से भून दिया गया। क्वेटा में इस सप्ताह में जातीय हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से अधिकतर घटनाओं में हाजरा समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है तथा दर्जन से अधिक शिया लोग मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:20 AM
मूंगफली के बीजों के प्रक्रियाकरण में लापरवाही से हानि

जयपुर। राजस्थान में मूंगफली के प्रक्रियाकरण में लापरवाही के कारण बीजों की असाधारण विफलता से 42.46 लाख की हानि उठानी पड़ी। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के वर्ष 2011 के प्रतिवेदन के अनुसार राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड (कंपनी) वर्ष 2006-07 से या तो बीज आपूर्तिकर्ताओं से सीधे क्रय करने अथवा मूंगफली को करनेल में प्रक्रियाकरण करके, मूंगफली बीजों को करनेल (गुली) के रुप में वितरित कर रही है। चूंकि करनेल बीज प्रमाणित बीज नहीं है, कंपनी द्वारा यह बीज परीक्षण प्रयोगशाला (एसटीएल) से जांच करवाने के पश्चात सत्यापित बीज के रुप में विक्रय किया जाता है। कंपनी ने नवम्बर 2009 एवं जनवरी 2010 के मध्य इसकी मोहनगढ़ एवं मण्डोर इकाईयों पर खरीफ 2009 के दौरान बीज उत्पादकों से 5967.28 क्विंटल मूंगफली क्रय की। अप्रेल 2010 से जून 2010 के मध्य फली को करनेल में परिवर्तित करने के लिण् मण्डोर इकाई पर प्रक्रियागत की गई थी एवं 2879.60 क्विंटल करनेल प्राप्त किया गया था। करनेल बीजों के ढेरी, बार नमूने लिए गए एवं जांच के लिए एसटीएल जोधपुर भेजे गए थे। इस पर एसटीएल ने मृत बीजों की अत्याधिक प्रतिशतता के कारण 1824.80 क्विंटल बीजों को निम्न श्रेणी घोषित किया। मई 2010 एवं जून 2010 चूंकि निम्न श्रेणी बीजों को सत्यापित बीज के रुप में विक्रय नहीं किया जा सकता था, कंपनी ने क्षेत्रीय प्रबंधक, मण्डोर इकाई के प्रस्ताव पर अयोग्य बीजों की नीलामी करने का निर्णय लिया। तदनुसार निविदाऐं आमंत्रित की गई। फरवरी 2011 में 1812.54 क्विंटल अयोग्य बीजों को 3351 रुपए प्रति क्विंटल की दर से विक्रय किया गया जिनकी प्रक्रियाकरण की लागत कंपनी को 5693.70 रुपए प्रति क्विंटल आई थी। अभिलेखों की जांच में पता चला कि कंपनी ने मण्डोर इकाई पर बीजों के असामान्य विफलता के कारणों का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया। समिति की जांच में पाया गया कि मण्डोर इकाई पर मूंगफली फली का प्रक्रियाकरण पहली बार किया गया था एवं संयंत्र के अधिकारी तथा कर्मचारी न तो प्रशिक्षित थे न ही उन्हें मूंगफली के प्रक्रियाकरण की पर्याप्त जानकारी थी। प्रतिवेदन में यह भी वर्णित किया गया कि फली पर पानी छिड़कने की उचित व्यवस्था नहीं थी एवं संयंत्र पर करनेल को सुखाने की सुविधा नहीं थी। समिति की जांच में प्रबंध निदेशक द्वारा इंगित किए जाने के बावजूद भी मूंगफली फली के प्रक्रियाकरण में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने के तथ्य को उजागर नहीं किया गया था अपितु अपर्याप्त जानकारी प्रशिक्षण का अभाव एवं उचित प्रक्रियाकरण व्यवस्था की अनुपलब्धता के आधार पर उन्हें आश्रय प्रदान किया। मूंगफली की फली पर पानी का छिड़काव एवं करनेल को सुखाना प्रक्रियाकरण का एक निर्णायक चरण है क्योंकि बीज द्वारा अधिक नमी ग्रहण करने से इसके भ्रूण सक्रिय होने के कारण अंकुरण प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है एवं इसके पश्चात बीज को सुखाने से आंशिक रुप से सक्रिय भ्रूण भी सूख जाता है, जिससे बीज मृत बीज में परिवर्तित हो जाता है। तथापि मण्डोर इकाई के अधिकारियों ने इस मूलभूत तथ्य को अनदेखा किया एवं अत्यधिक नमी के करनेल की गठरी बना दी थी जिसके परिणामस्वरप बीज का शीघ्र अंकुरण हो गया एवं अन्तत: इसकी परिणिति मृत बीजों के रुप में हुई। इसके परिणामस्वरुप न केवल बीज विफल हो गए अपितु कृषकों को सस्ती दरों पर बीजों की उपलब्धता से वंचित होना पड़ा एवं कंपनी को विफल बीजों की नीलामी इसके प्रक्रियाकरण लागत से कम मूल्य पर करने से 42.46 लाख रुपए की हानि हुई।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:21 AM
यादों में अब भी तैरता टाइटैनिक

डबलिन। किंवदंती बन चुके क्रूज जहाज टाइटैनिक के एक दुर्घटना में जलसमाधि लेने के सौ वर्ष पूरे होने के बावजूद आज भी टाइटैनिक दुनियाभर के लोगों की यादों में लगातार तैरता है। जल समाधि के सौ वर्ष पूरा होने के मौके पर विश्व ने आज उसे याद किया और उस दुर्घटना में जान गंवाने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। टाइटैनिक जहाज की संचालक कंपनी व्हाइट स्टार लाइन का दावा था कि यह जहाज कभी नहीं डूबेगा, लेकिन 14 अप्रेल 1912 को अपने उद्घाटन अभियान के दौरान इंग्लैंड से अमेरिका की यात्रा के बीच यह जहाज न्यू फाउंडलैंड से 600 किलोमीटर दूर बीच समुद्र में एक हिमखंड से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और इसके कुछ घंटे बाद ही इसने जलसमाधि ले ली थी। इस हादसे में 1514 लोगों की मौत हुई थी। अपने वक्त की इस सबसे बड़ी दुर्घटना में जान गंवाने वाले लागों और अपनी जान पर खेलकर दूसरे की जिंदगियां बचाने वाले बहादुरों के जज्बे को पृथ्वी के सुदूर पश्चिमी हिस्से में स्थित सैन डिएगो से लेकर पूर्व के सिंगापुर तक हर जगह सलामी दी गई। अमेरिका के रोहड आईलैंड के टेनिस संग्रहालय में टाइटैनिक के जलसमाधि लेने की सौंवी बरसी के अवसर पर टेनिस और टाइटैनिक नाम से एक प्रदर्शनी लगाई गई थी, जो टेनिस सितारों रिचर्ड नौरिस विलियम द्वितीय और कार्ल होवेल बैर को समर्पित थी। ये दोनों हादसे के वक्त टाइटैनिक पर सवार थे और उस वक्त इनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास थी। कभी न डूबने वाली महिला के नाम से इतिहास में विख्यात हुर्इं ‘माली ब्राउन’ के गृहनगर डेनवर में एक संगीत समारोह का आयोजन किया गया। इस कंसर्ट के दौरान ‘लाइफ बोट नंबर 6’ फिल्म भी दिखाई गई, जो ब्राउन और टाइटैनिक से बच निकलने के उनके प्रयासों को समर्पित थी। डबलिन टाइटैनिक जिस समय डूब रहा था उस वक्त उस पर मार्कोनी रेडियो कंपनी के दो रेडियो संचालक जैक फिलिप्स और हेरोल्ड ब्राइड भी तैनात थे। रेडियो संचालकों का काम जहाज पर सफर कर रहे यात्रियों के टेलिग्रामों को बाहर भेजने का होता था। हालांकि उनके जिम्मे मौसम और हिमखंडों की चेतावनी जैसी रिपोर्टों को हासिल करने का काम भी था। ऐसा कहा जाता है कि रेडियो संचालक फिलिप्स ने काम के दबाव में आकर मेसाबा नामक जहाज से मिली हिमखंड चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया और आखिरकार टाइटैनिक अपनी परिणिति का शिकार बना। अमेरिका के चेटम स्थित मार्कोनी मैरीटाइम सेंटर में टाइटैनिक के सौ वर्ष पर एक प्रदर्शनी का आयोजन कर इन रेडियो संचालकों को श्रद्धांजलि दी गई।
टाइटैनिक के डूबने के 73 वर्ष बाद 1985 में उसके मलबे को खोज निकालने वाले अन्वेषक राबर्ट बेलार्ड का वृत्तचित्र सेव द टाइटैनिक भी नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाएगा। बेलार्ड टाइटैनिक के मलबे से मिले सामान की दुनियाभर के देशों में चल रही प्रदर्शनी पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि टाइटैनिक के मलबे से बहुत से जूते बरामद हुए थे। पुरुषों के जूते, महिलाओं के जूते, बच्चों के जूते। समुद्र में एक कंकाल को पूरी तरह से नष्ट होने में सात वर्ष लगते हैं और ये जूते ही उनकी आखिरी निशानी हैं। समुद्र तल में इन्हें बिखरे हुए देखकर बहुत ही अजीब सी अनुभूति होती है। टाइटैनिक पर वर्ष 1997 में एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण करने वाले हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरन ने भी इसके डूबने के सौ वर्ष पूरे होने पर इस फिल्म का त्रिआयामी रूपांतरण तैयार किया है। टाइटैनिक थ्रीडी फिल्म विश्वभर के थिएटरों मे 15 अप्रेल को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का डिजीटल तकनीक से रूपांतरण करने में 1.8 करोड़ डॉलर का खर्च आया है और 60 सप्ताह का समय लगा है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:21 AM
टाइटैनिक गोदी में संगीत समारोह

बेलफास्ट। बेलफास्ट की गोदी में, जहां टाइटैनिक जहाज का निर्माण किया गया था, करीब 16 हजार लोगों ने इस शानदार जहाज के डूबने की सौंवी बरसी से पूर्व एक संगीत समारोह का आयोजन किया। एमटीवी टाइटैनिक साउंड्स समारोह में कई बड़े-बड़े कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें जमैका के सीन पाल तथा लंदन के गायक कैटी बी भी शामिल थे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:21 AM
प्रधानमंत्री से जवाब न मिलने से दुखी लेखक ने राष्ट्रपति से मांगा समय

कानपुर। लंदन में महात्मा गांधी के खून से सनी मिट्टी एवं अन्य वस्तुओं की नीलामी को रोकने और ऐसा न होने पर पदमश्री सम्मान वापस करने की बाबत प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का अभी तक कोई जवाब न आने से दुखी प्रख्यात गांधीवादी लेखक पदमश्री गिरिराज किशोर ने अब राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे बापू के इन सामानों की नीलामी रोकने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा है कि अगर लंदन में 17 अप्रेल को गांधी के सामान की नीलामी हो गई तो वह बहुत दुखी होंगे, इसलिए वह चाहते हैं कि राष्ट्रपति 18 अप्रेल के बाद का कोई समय उन्हें दे दें, ताकि वह अपना पदमश्री सम्मान उन्हें वापस कर सकें। लंदन में इन वस्तुओं की नीलामी को रोकने के लिए किशोर ने इसी माह पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र भी लिखा था लेकिन आज दस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है जिससे वह काफी दुखी और व्यथित हैं। किशोर ने कहा कि जब प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला तो हमने मजबूर होकर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को पत्र लिखा है कि सरकार इस नीलामी को रोकने के लिए कुछ प्रयास करे। अगर बापू के सामान की नीलामी हो गई तो फिर मैं आपसे निवेदन करूंगा कि शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में 2007 में मुझे जो पदमश्री सम्मान दिया गया था उसे आपको वापस करने के लिए मुझे समय दिया जाए।
वर्ष 2007 में अपनी पुस्तक 'पहला गिरमिटया' (अंग्रेजी में 'द गिरमिटिया सागा') के लिए पदमश्री पुरस्कार पाने वाले किशोर ने कहा कि मेरी पुस्तक पहला गिरमिटिया के लिए मैने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की और उन स्थानों पर जाकर शोध किया था जहां महात्मा गांधी ने वहां रह रहे भारतीय मजदूूरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया था। बाद में इसको किताब के रूप में लिखा जिस पर राष्ट्रपति ने उन्हें पदमश्री सम्मान से सम्मानित किया था। दो साल पहले प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन पर उन्हें अपने उपन्यास की प्रति भेंट कर चुके किशोर ने कहा कि जब उन्हें मालूम हुआ कि लंदन में 17 अपे्रल 2012 को महात्मा गांधी के खून से सनी मिटटी और घास तथा कुछ अन्य सामान नीलाम किया जा रहा है तब से उनका मन काफी दुखी है क्योंकि एक गांधीवादी होने के नाते उनसे गांधी के खून की नीलामी देखी न जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो वे न सिर्फ पदमश्री सम्मान वापस कर देंगे बल्कि सत्याग्रह भी करेंगे। किशोर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि गांधी राष्ट्रपिता है उनसे जुड़े सब अवशेष राष्ट्र की संपत्ति है, चाहे वह उनका चश्मा हो, चर्खा हो या वह मिट्टी जिसकी घास पर गोली लगने के बाद उनका खूून गिरा था । यह कैसे होता है कि हमारी राष्ट्र धरोहर विदेश पहुंच जाती है और हम कुछ नहीं कर पाते । ऐसा कोई तो कानून होना चाहिए जो ऐसी नीलामियों पर प्रतिबंध लगा सके।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:22 AM
भारत, चीन एवं ब्राजील की आर्थिक सहायता रोके अमेरिका-लेहटीनेन

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस की एक प्रभावशाली सांसद इलियाना रॉस लेहटीनेन ने इस्लामाबाद की ओर से हक्कानी समूह समेत कई आतंकी संगठनों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं किए जाने तक उसे जारी अमेरिकी सहायता रोकने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने अपने सहयोग कार्यक्रम को जारी रखने में आर्थिक रूप से सक्षम भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता को खत्म करने की भी मांग की है। ‘हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी’ की अध्यक्ष इलियाना ने ‘हाउस कमेटी आॅन बजट’ के अध्यक्ष पॉल रायन और सदस्य क्रिस वान हॉलेन को लिखे एक पत्र में ये विचार व्यक्त किए हैं। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि चीन, ब्राजील और भारत जैसे देश अब खुद कई विदेशी और अपने कार्यक्रमों को धन मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि अमेरिकी सहायता ऐसे देशों को नहीं मिलनी चाहिए, जो अपने सहयोग कार्यक्रमों को जारी रखने में आर्थिक रूप से सक्षम हैं। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा की अमेरिका और पाकिस्तान जैसे जटिल एवं चुनौतीपूर्ण सम्बंध बहुत कम होते हैं। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान ने अफगान सीमा और क्षेत्र में अन्य जगहों पर मौजूद हिंसा फैलाने वाले समूहों के प्रति अमेरिका की चिंताओं पर ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:22 AM
भारतीय को अमेरिका में गोली मारी

वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया के फे्रमोंट में एक 20 वर्षीय भारतीय अमेरिकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई जिससे समुदाय के लोग सदमे में हैं। करीब सात साल पहले अपने माता-पिता के साथ जालंधर से अमेरिका आ बसे रोहित शर्मा के सिर में पांच अप्रेल को उस समय गोली मारी गई जब वह फे्रमोंट में अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। उसे सेन जोस के रीजनल मेडिकल सेंटर में ले जाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। उसकी हत्या के कारण का पता नहीं चला है। फे्रमोंट पुलिस ने इस सप्ताह एक संदिग्ध का रेखाचित्र जारी किया है। उसके विवरण में बताया गया है कि यह 20-25 के आसपास की उम्र का अश्वेत पुरुष है जिसने सफेद टीशर्ट के साथ ही अपने दोनों कानों में बालियां पहन रखी हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:23 AM
गुप्तचर ने ईमेल हैक करने पर टाइम्स पर मुकदमा किया

लंदन। टाइम्स द्वारा बेनकाब किए जाने वाले ब्लाग लेखक गुप्तचर ने अपने ईमेल को हैक किए जाने पर अखबार पर मुकदमा किया है। अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक रिचर्ड हार्टन ने एक सप्ताह पहले लंदन उच्च न्यायालय में दावा ठोका है। टायलर हैम्पटन सोलिसिटर्स कंपनी के वकील पैट्रिक डालबी ने बताया कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गुप्तचर समाचार पत्र से इस मामले में माफी भी मंगवाना चाहता है। टाइम्स के प्रकाशक न्यूज इंटरनेशनल ने इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया करने से इन्कार कर दिया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:23 AM
चीनी तनाव के बीच अमेरिका, फिलीपींस का होगा युद्धाभ्यास

मनीला। चीन की बढ़ती हुई शक्ति से उपजी चिंताओं के बीच अपने सैन्य गठबंधन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सोमवार से हजारों अमेरिकी सैनिक लगभग दो सप्ताह तक फिलीपींस में इस देश के सैनिकों के साथ मिलकर युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं। ‘बलीकातन ’ अभ्यास एक सालाना युद्धाभ्यास है लेकिन इस साल चीन द्वारा दक्षिण चीन सागर जलक्षेत्र पर दावा किए जाने के बाद कुछ नए अभ्यास विधियों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इस अभ्यास को लेकर फिलीपींस ने जोर देकर कहा है कि इसे चीन को भड़काने के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। इस अभ्यास में 4,500 अमेरिकी सैनिक और 2,300 फिलिपींस के सैनिक शामिल होंगे। बलीकातन के लिए फिलीपींस के सैैन्य प्रवक्ता मेजर एमुनल गार्सिया ने बताया कि हमारा निशाना कोई भी देश नहीं है। हमारा उद्देश्य समुद्री सुरक्षा और अपने देशों की रक्षा करना है। हालांकि गार्सिया ने अमेरिका और फिलीपींस के जहाजों के दक्षिण चीन सागर के जलक्षेत्र में युद्धाभ्यास की पुष्टि है जबकि फिलीपींस के नेताओं ने बार-बार कहा है कि चीन देश की समुद्री सुरक्षा के लिए मुख्य चिंता का विषय है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:23 AM
नई मिसाइल की तैयारी में जुटा है उ. कोरिया

सोल। अपने विफल रॉकेट प्रक्षेपण के बाद उत्तर कोरिया लंबी दूरी की एक नई मिसाइल को विकसित करने में लगा है। एक दक्षिण कोरियाई टीवी स्टेशन ने आज इस सम्बंध में रिपोर्ट दी है। वाईटीएन ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम्युनिस्ट राष्ट्र ने 16 सप्ताह की अवधि में चार परीक्षण किए हैं जो अंतर महाद्वीपीय मिसाइल विकसित करने के प्रयासों का हिस्सा हैं। सूत्रों ने बताया कि इन परीक्षणों का मकसद मिसाइल के इंजन तथा प्रोपेलेंट ईंधन में सुधार करना है। मिसाइल का नाम केएन 8 है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:23 AM
सैनिक की जांघ में लगी गोली 40 साल बाद निकाली

लंदन। ब्रिटेन में एक अस्पताल में डाक्टरों ने एक सैनिक के पैर में 40 साल पहले युद्ध के दौरान लगी गोली को निकाला। सैनिक को इतने सालों तक पता ही नहीं था कि उसके पैर में गोली लगी है और जांघ के रूटीन आॅपरेशन के दौरान इस गोली का पता लगा और इसे निकाला गया। पूर्व रायल नेवी कमांडो राबर्ट मिशेल (63) 1970 के दौरान सुदूरवर्ती पूर्व में दो युद्धों में घायल हुए थे। बाद में उन्हें बहादुरी के लिए विशेष सेवा पदक भी प्रदान किया गया। उन्हें अपनी जांघ में लगातार दर्द तो जरूर महसूस होता था लेकिन कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि मामला ऐसा भी हो सकता है। डिवोन में टोर्बे अस्पताल में डाक्टरों ने इंच भर लंबी इस गोली को जांघ के आॅपरेशन के दौरान निकाला। द डेली मेल ने यह जानकारी दी है। चार बच्चों के दादा राबर्ट ने कहा कि मुझे इस पर यकीन ही नहीं हो रहा है। अब उन्होंने इस गोली को एक चेन में बांधकर अपने गले में लटका लिया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:24 AM
शिवमूर्ति को लमही पुरस्कार देने की घोषणा

नई दिल्ली। हिन्दी के सुप्रसिद्ध कथाकार शिवमूर्ति को इस बार लमही पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। मुंशी प्रेमचंद के पैतृक गांव लमही के नाम से निकलने वाली पत्रिका की ओर से यह पुरस्कार शिवमूर्ति को दिया जाएगा। सुप्रसिद्ध धारावाहिक निर्माता चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, सुप्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुद्गल और लमही के संपादक विजय राय तथा कहानीकार सुशील सिद्धार्थ की निर्णायक समिति ने शिवमूर्ति को यह पुरस्कार देने का निर्णय किया है। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 15 हजार रुपए की राशि, एक प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा। राय ने बताया कि यह पुरस्कार प्रेमचंद की 76वीं पुण्यतिथि के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक समारोह में दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जन्मे 61 वर्षीय शिवमूर्ति की 10 से अधिक पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है और उन्हे कई सम्मान भी मिल चुके है। उनकी प्रसिद्ध कहानी त्रिया चरित्र पर बासु चटर्जी ने एक फिल्म भी बनाई थी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:24 AM
मेरठ में कुषाणकालीन सिक्के मिले

मेरठ। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बइका गांव में टीले की खुदाई के दौरान मिले तांबे के सिक्कों के कुषाणकालीन और मिट्टी के बर्तनों के महाभारतकालीन होने की पुष्टि की गई है। इस ऐतिहासिक धरोहर को यहां राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय को सौंपा गया है। इतिहासकारों का कहना है कि मेरठ और बागपत में महाभारतकालीन धरोहर जमीन में दबी है जो समय-समय पर खुदाई के दौरान निकाली जाती रही है। बडका गांव में कुछ किसानों को हाल ही में टीले की खुदाई के दौरान दो हजार वर्ष पुराने तांबे के सिक्के और पांच हजार वर्ष पुराने खंडित पात्र मिले थे। धरोहर मानते हुए इन्हें गांव के लोगों ने जिला प्रशासन को सौंप दिया था। अन्नत इन्हें यहां राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में पहुंचाया गया है। संग्रहालय के अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम ने बताया कि वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. के के शर्मा और बडौत के शहजाद राय प्राच्य विद्या शोध संस्थान के निदेशक अमित राज जैन ने सिक्कों को रासायनिक विधि से साफ किया है। उन्होंने बतायाकि अध्यन के बाद पुष्टि की गई है कि तमाम तांबे के सिक्के कुषाणकालीन और मिट्टी के पात्र महाभारतकालीन हैं। गौतम के अनुसार हाथी की सवारी तथा यज्ञ के चित्र वाले इन तांबे के सिक्कों का वजन 10 से 12 ग्राम है जो दो हजार साल पहले कनिष्ठ के बाद प्रचलन में रहे। सिक्के पर यज्ञ में आहुति डालते हुए राजा को भी अंकित किया गया है, जबकि दूसरी ओर उसे हाथी की सवारी करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि खुदाई से टेराकोटा के खंडित भागत प्राप्त हुए है। वरिष्ठ पुरातत्व वेत्ता सतीश जैन ने यहां बताया कि मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के 50 से ज्यादा स्थलों पर खुदाई के दौरान कुषाणकालीन और महाभारतकालीन पुरावशेष मिलते रहे हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:24 AM
तीस लोगों का संयुक्त परिवार मिसाल बना

वाराणसी। आधुनिकता और भौतिकता के इस युग में जहां परिवार बिखर रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में तीस सदस्यों का एक संयुक्त परिवार लोगों की नजरों में मिसाल बना हुआ है। जैतपुरा क्षेत्र के बड़ी बाजार में इस्लाम भाई के इस संयुक्त परिवार में एक दूसरे के प्रति जबरदस्त प्रेम और एकता दिखाई पड़ती है। परिवार के सदस्यों में न तो कोई मनमुटाव है और न ही वैमनस्यता। परिवार की एकता से लोग अभिभूत हैं। इस्लाम भाई आठ भाइयों तथा पांच बहनों में सबसे बडेþ हैं। पांचों बहनों और सभी भाइयों के विवाह हो चुके हैं। इस्लाम भाई के अस्सी वर्षीय पिता हाजी जैनुल आब्दीन का कुशल नेतृत्व उनके परिवार को एकजुट किए हुए है। उनकी बातों का सब लोग न केवल आदर करते हैं बल्कि उनका हर कहा मानते हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:25 AM
ईरान से बातचीत के लिए एकत्र हुई विश्व शक्तियां

इस्तानबुल। ईरान और विश्व शक्तियां तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर तनाव कम करने के लिए आज यहां एकत्रित हुईं। वार्ताकारों के करीबी अधिकारियों ने बताया कि किसी बड़ी प्रगति की उम्मीद नहीं है। अधिक से अधिक कुछ हफ्तों में अधिक विस्तृत बातचीत के लिए सहमति बन सकती है। बातचीत में ईरान तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच सदस्य अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस भाग ले रहे है। सातवां देश जर्मनी है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मुख्य चिंता ईरान की परिष्कृत यूरेनियम की क्षमता को लेकर है। उनको आशंका है कि इससे तेहरान परमाणु हथियार बनाएगा। ईरान इसका खंडन करता रहा है और उसका कहना है कि शांतिपूर्ण प्रयोजन के लिए वह इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:25 AM
सीरिया के लिए पैकेज मंजूर किया ओबामा ने

वाशिंगटन। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया के अमेरिकी मदद में इजाफा किया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सत्ता से विदाई की उम्मीद में ओबामा ने सीरिया के विपक्ष को चिकित्सीय और संचार सम्बंधी सुविधाएं बढ़ाई हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ओबामा ने पिछले हफ्ते 1.2 करोड़ डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी थी। सीरिया में लगातार एक साल से जारी हिंसा के बाद एक लघु युद्धविराम लागू हुआ है। ओबामा ने पिछले महीने तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तय्यीप के साथ सीरिया मसले के बारे में कई विकल्पों पर चर्चा की थी। अधिकारियों ने जानकारी दी कि ओबामा द्वारा मंजूर पैकेज को सीरिया के अहिंसक, राजनीतिक विपक्ष को सौंपा जाएगा न कि विद्रोहियों को।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:26 AM
सीक्रेट सर्विस एजेंटों पर दुर्व्यवहार के आरोप

कार्टाजेना। एक अंतर्राष्ट्रीय शिखर बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भेजे गए सीक्रेट सर्विस के दर्जन भर एजेंटों को दुर्व्यवहार के आरोपों के चलते ड्यूटी से हटा दिया गया है। स्थिति की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि इनमें से कुछ एजेंटों पर कार्टाजेना में शिखर बैठक स्थल में वेश्यावृति में शामिल होने का आरोप है। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर इसका प्रतिवाद नहीं किया। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ड्यूटी से हटाए गए एजेंटों की संख्या 12 है । ओबामा ने कार्टाजेना के ऐतिहासिक स्पेनिश किले में दुनिया के अन्य नेताओं के साथ रात्रिभोज में शिरकत की थी। वह क्षेत्रीय नेताओं के साथ शिखर बैठकों में भाग लेंगे। दुर्व्यवहार के दोषी पाए गए एजेंटों को उनके मूल ड्यूटी स्थल पर भेज दिया गया और उनकी जगह दूसरी एजेंसी के एजेंटों को सुरक्षा में लगाया गया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:27 AM
साफ-सुथरी फिल्म है ‘विकी डोनर’: जॉन अब्राहम

लंदन। अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि निर्माता के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ वीर्यदान जैसे विषय पर बनी होने के बावजूद एक साफ-सुथरी फिल्म है। फिल्म के प्रचार के लिए लंदन आए जॉन ने कहा कि काफी अलग और तीखे विषय के बावजूद यह फिल्म साफ-सुथरी है, एक रोमांटिक कॉमेडी है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म निसंतान लोगों के लिए वीर्यदान को एक व्यवहारिक विकल्प के तौर पर पेश करने की दिशा में जागरुकता फैलाएगी। यह फिल्म 20 अप्रेल को प्रदर्शित होने वाली है और नवोदित कलाकार आयुषमान खुराना और यामी गौतम इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के प्रोमो पर मिल रही प्रतिक्रियाओं से 39 वर्षीय जॉन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वे निर्माता के तौर पर अपनी क्षमता को परखना चाहते हैं और फिल्म देखने के बाद लोग वीर्यदान को कहीं अधिक गंभीरता से देखेंगे। शुजित सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:28 AM
बेगम समरू बनेंगी रानी मुखर्जी

फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी, बेगम समरू की भूमिका अदा करेंगी। इस फिल्म की कहानी 18 वीं शताब्दी के भारत में एक नाचने वाली लड़की के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली लड़की बेगम समरू पर आधारित है जो बाद में जाकर मेरठ के निकट स्थित सरधाना रियासत की शासक बनी। तिग्मांशु ने बताया कि मैंने चार-पांच साल पहले ‘बेगम समरू’ की पटकथा लिखी थी। मैंने पहले कुछ लिख लिया था, अब इसमें बदलाव कर रहा हूं। लेकिन मैं निश्चित तौर पर इस फिल्म को बनाउंगा। ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीबी गैंगेस्टर’ जैसी फिल्में बनाने वाले तिग्मांशु ने इस फिल्म के लिए ‘नो वन किल्ड जेसिका’ की अभिनेत्री से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि मैंने रानी से संपर्क किया है। रानी के अलावा मैंने अब तक किसी से संपर्क नहीं किया है। 18वीं और 19वीं सदी के दौरान राजनीति सत्ता संघर्ष में बेगम समरू ने महत्वपूर्र्ण भूमिका अदा की थी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:28 AM
इरफान निभाना चाहते हैं ध्यानचंद का किरदार

‘पान सिंह तोमर’ में अपने अभिनय के लिए मिली तारीफों के बाद इरफान अब भारतीय हॉकी के महानतम खिलाड़ी ध्यानचंद के जीवन पर आधारित फिल्म में उनका किरदार निभाना चाहते हैं। फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ की डीवीडी लांच के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए इरफान ने कहा कि मेरा सपना रहा कि मैं ध्यानचंद का किरदार पर्दे पर उतारूं। मुझे लगता है कि मैं इस किरदार को निभाने के लिहाज से अधिक उम्र का हो गया हूं। लेकिन अगर मुझे ऐसा अवसर मिला है तो मैं ध्यानचंद का किरदार जरूर निभाउंगा। ध्यानचंद की कहानी बेजोड़ है, देश को उन पर गर्व है। हाल ही में आई फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में इरफान ने एक ऐसे खिलाड़ी की भूमिका निभाई, जो एक राष्ट्रीय स्तर का एथलीट है और बाद में चंबल के बीहड़ के सबसे खतरनाक डाकूओं में से एक बन जाता है। 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि ध्यानचंद ने हॉकी के खेल में अपने लिए एक मुकाम बनाया और आज देश में हॉकी की हालत देखिए। मुझे लगता है कि हमें ध्यानचंद पर फिल्म जरूर बनानी चाहिए। हाल ही में अभिनेता शाहरूख खान ने खुलासा किया था कि उन्हें ध्यानचंद पर बनने वाली फिल्म में उनका किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला है। ध्यानचंद को खेल जगत के सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। गोल करने की शैली और हॉकी में लगातार तीन ओलिंपिक स्वर्ण पदकों (1928, 1932 और 1936) के लिए उन्हें याद किया जाता है। यह वह समय था जब हॉकी में भारत की बहुत ताकतवर टीम हुआ करती थी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 01:58 PM
धर्मशाला में कराएंगे छह देशों का क्रिकेट टूर्नामेंट-ठाकुर

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) की धर्मशाला में 2013 में छह देशों का ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की योजना है। एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने यहां भारतीय और ब्रिटिश सांसदों के बीच मैत्री ट्वंटी.20 मैच के सफल आयोजन के बाद कहा, "हम डिनर डिप्लोमेसी के बजाय क्रिकेट डिप्लोमेसी के जरिये पडोसी देशों से संबंध सुधारना चाहते हैं। इस संबंध में हमारी अगले वर्ष छह देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, नेपाल और अफगानिस्तान के बीच एक ट्वंटी-20 टूर्नामेंट की योजना है। हमने अभी टूर्नामेंट का पूरा फार्मेट नहीं सोचा है, लेकिन यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट होगा। इसके लिए हमें अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर देखना होगा, ताकि सभी टीमों के पास समय रहे।" धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्थल का दर्जा प्रदान किया था, जिसके बाद यहां भारतीय और ब्रिटिश सांसदों के बीच मैच का आयोजन हुआ, जिसे भारत ने जीता। ठाकुर ने कहा, "इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन दूसरे देश भी कर सकते हैं, लेकिन यदि कोई तैयार नहीं होता है, तो हम इसे हर साल कर सकते हैं।" उन्होंने कहा, "इस तरह के आयोजन से हमें अपने पडोसी देशों से संबंध सुधारने में मदद मिलेगी, क्योंकि खेलों में जोडने की ताकत है।"

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:55 PM
सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक के पक्ष में नई मुहिम की तैयारी

नई दिल्ली। देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद और कुछ अन्य समाजिक समूह सांप्रदायिक एवं सुनियोजित हिंसा विरोधी विधेयक-2011 के ठंडे बस्ते में जाने की आशंका के मद्देनजर अब इस विधेयक में आवश्यक सुधार और इसे जल्द कानूनी शक्ल देने की मांग को लेकर नए सिरे से मुहिम चलाने की तैयारी में हैं। जमीयत और गैर सरकारी संगठन अनहद इस सिलसिले में आगामी 21 अप्रेल को एक बैठक कर रहे हैं। इसमें कई संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस बैठक में विधेयक से जुड़ी मुहिम को लेकर आगे की दशा-दिशा तय की जाएगी। जमीयत के वरिष्ठ पदाधिकारी और विधेयक को लेकर सरकार की ओर से बनाए गए सलाहकार समूह में शामिल रहे नियाज फारूकी ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि यह विधेयक ठंडे बस्ते में नहीं जाए। इसी को ध्यान में रखकर 21 अप्रेल को बैठक की जा रही है। इसमें अनहद और राष्ट्रीय एकता परिषद के सदस्य जॉन दयाल सहित कई संगठनों के लोग शामिल होंगे। उनका कहना है कि विधेयक में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जो परिभाषा दी गई है, उससे वह सहमत नहीं है। उनकी शिकायत यह भी है कि इसमें साम्प्रदायिक हिंसा के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। वैसे जमीयत और अन्य मुस्लिम संगठन विधेयक में यह प्रावधान करने की मांग करते रहे हैं कि सांप्रदायिक दंगे की स्थिति में स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। फारूकी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों का निर्धारण धर्म एवं जाति के आधार पर नहीं हो। पीड़ित किसी भी धर्म का हो, उसे इंसाफ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीयत की दो मांगे हैं। पहली यह कि हिंसा के लिए स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही तय की जाए। दूसरी यह कि पीड़ितों के लिए उचित मुआवजे की व्यवस्था हो। इन बातों की अनदेखी विधेयक में की गई है। ऐसे में हम विधेयक में सुधार की मांग जारी रखेंगे। अनहद की संस्थापक सदस्य शबनम हाशमी ने कहा कि 21 अप्रेल को हम आगे की दशा-दिशा तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। मैं इसमें शामिल होने वाले लोगों के नाम नहीं बात सकती क्योंकि इसमें सीमित लोगों को बुलाया जा रहा है। हम सभी इस विधेयक को लेकर नए सिरे से मुहिम की रणनीति पर बात करेंगे। उसी दिन पूरा ब्यौरा आप लोगों के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग रही है कि कोई ऐसा कानून बनाया जाए, जिससे देश में सांप्रदायिक हिंसा पर प्रभावी ढ़ंग से नियंत्रण किया जा सके। वैसे इस विधेयक को राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के पास भेजना गलती थी। इसमें कई सुधारों की जरूरत है। सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक का मसौदा सामने आने के बाद बीते साल भाजपा और कई अन्य हिंदू संगठनों ने इसे ‘बहुसंख्यक विरोधी’ करार देकर खारिज कर दिया था। हिंदू संगठनों का मुख्य विरोध सांप्रदायिक हिंसा की उस परिभाषा को लेकर है जिसमें पीड़ित सिर्फ अल्पंसख्यक वर्ग के लोगों को मानने की बात की गई है। उनका कहना रहा है कि इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद हर सांप्रदायिक हिंसा के लिए बहुसंख्यक वर्ग को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। भाजपा नेता अरूण जेटली ने इसे खतरनाक विधेयक करार दिया था।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:56 PM
पाक में तालिबान का जेल पर हमला, 400 कैदी फरार

पाकिस्तान। पाकिस्तान में तालिबानियों ने रविवार सुबह खैबर पख्तूनवा प्रांत स्थित बानू जिले के एक जेल पर बंदूकों और रॉकेट से दागे गए ग्रेनेडों से हमला करके करीब 400 कैदियों को छुड़ा लिया जिनमें से अधिकांश आतंकवादी हैं। तालिबान की पाकिस्तान शाखा तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके लड़ाकों ने जेल पर हमला किया है जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ उनका संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में कई लोग घायल भी हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमने बानू में इस हमले के बाद अपने कई लड़ाकों को छुड़ा लिया है जिनमें से कई अपने ठिकानों पर पहुंच गए हैं तथा शेष रास्ते में हैं। उधर इस्लामाबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार फरार हुए कैदियों में से एक वह आतंकवादी जो पूर्व राष्टñपति जनरल मुशर्रफ की हत्या की साजिश में लिप्त था और उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फरार कैदियों में अदनान राशीद नाम का कैदी भी शामिल है। वह खतरनाक आतंकवादी है। वह जनरल मुशर्रफ पर हुए हमलों में से एक में लिप्त था। अधिकारी ने बताया कि टीटीपी के आतंकवादी दरअसल राशीद को ही छुड़ाने के लिए हमला किया था। वे उसके साथ 384 अन्य कैदियों को लेकर फरार हो गए। अल कायदा से जुड़ा टीटीपी इस समय पाकिस्तान में सबसे खतरनाक संगठन बन गया है। देश में इस्लामा के कट्टरपंथ स्वरूप को लागू करने के लिए यह आए दिन आत्मघाती हमले और गोलीबारी करता रहता है। पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जेल से फरार हुए कैदियों में से केवल कुछ ही आतंकवादी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीर साहब जान ने कहा कि बीसियों आतंकवादियों ने तड़के बानू के सेंट्रल जेल पर हमला बोल दिया। इसके बाद 300 से ज्यादा कैदी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने जबर्दस्त फायरिंग की और रॉकेट से ग्रेनेड भी दागे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल और सुरक्षा बलों ने जेल की घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि जेल में कुल 944 कैदी थे जिनमें से 384 फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने जेल के छह ब्लाकों को निशाना बनाया।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:57 PM
बहु वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित पहली यूजीसी नेट परीक्षा जून में

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) इस वर्ष जून में पहली बार बहु वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) आयोजित कर रहा है। परीक्षा में नेगेटिव अंक का प्रावधान नहीं है, अर्थात प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे। यूजीसी के एक अधिकारी ने बताया कि जून 2012 से बहु वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित नेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सभी तीन पत्रों में बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे। तीनों पत्रों की परीक्षा एक ही दिन दो अलग-अलग पालियों में ली जाएगी। पहले पत्र में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से उम्मीदवारों को किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंक के होंगे जिसका उत्तर एक घंटा 15 मिनट में देना होगा। दूसरे पत्र में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से सभी प्रश्नोंं के उत्तर एक घंटा 15 मिनट में देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है। तीसरे पत्र में 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है। अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों को तीन पत्रों में अलग-अलग न्यूनमत अंक प्राप्त करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पहले, दूसरे और तीसरे पत्र में क्रमश: 40 प्रतिशत, 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत, 35 प्रतिशत और 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। अधिकारी ने बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा के तीन पत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अशक्त उम्मीदवारों को क्रमश: 35 प्रतिशत, 35 प्रतिशत और 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार तीनों पत्रों में अलग- अलग न्यूनतम अंक हासिल करेंगे, उनका ही नाम अंतिम सूची में शामिल किया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए तीनों पत्रों के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) और लेक्चररशिप की पात्रता पर अंतिम निर्णय यूजीसी करेगा। अधिकारी ने बताया कि बहु वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित यूजीसी नेट परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अंक काटने का कोई प्रावधान नहीं है। यूजीसी नेट परीक्षा ओएमआर पत्र पर ली जाएगी। नेत्रहीन छात्रों को परीक्षा में 30 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। परीक्षा देश के 74 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 02:58 PM
एफटीए से द्विपक्षीय आर्थिक सम्बंधों को गति मिलेगी : मीरा कुमार

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता संपन्न होने से भारत के साथ इसके आर्थिक एवं वाणिज्यिक सम्बंधों को गति मिलेगी। लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों देशों के बीच बढ़ रही मित्रता और सहयोग में न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय की ओर से निभाई गई भूमिका की भी सराहना की। आॅकलैंड में भारत-न्यूजीलैंड व्यापार परिषद की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में मीरा कुमार ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों में कॉरपोरेट क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने की दिशा में काम करेंगे। एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुमान के मुताबिक भाजपा ने सर्वाधिक 39 आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान उतारा है। इस मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर पर है और इसने आपराधिक पृष्ठभूमि के 28 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। संपत्ति के मामले में कांग्रेस ने सर्वाधिक 116 करोड़पतियों को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 103 है। चुनाव मैदान में कुल 342 करोड़पति उम्मीदवार हैं। इस सूची में शीर्ष स्थान पंजाबी बाग वार्ड से भाजपा उम्मीदवार सतविंदर कौर सिरसा का है। उनके पास 112 करोड़ रुपए की संपत्ति है। दूसरे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार करुणा भल्ला हैं जो ख्याला से चुनाव मैदान में हैं। उनके पास 50 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 03:02 PM
पुलिस और नक्सलियों की शंका में फंसे छात्रों की पढ़ाई चौपट

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सली प्रभावित इलाके के छात्रों की नक्सली और पुलिस की शंकाओं के कारण पढ़ाई अधूरी रह जाती हैं। एक ओर पुलिस जहां छात्रों को नक्सलियों का मुखबिर बता रही है। वहीं दूसरी ओर नक्सली छात्रों को पुलिस के मुखबिर बता रहे हैं। इन दोनों के शंका के चलते छात्रों की पढ़ाई पर भारी असर पड़ रहा हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार माओवादी नक्सली संगठन ने पुलिस की गोपनीय सूचना एकत्र करने और उन पर निगरानी रखने के लिए बाल संगम सदस्यों का गठन किया है। बाल संगम के सदस्य पुलिस की आवाजाही और उसके क्रियाकलापों पर निगरानी रखकर उसकी सूचनाएं नक्सली कमाण्डर को देते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों को नक्सलियों ने हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया है। नक्सली भीड़भाड़ वाले इलाके या अन्य जगहों पर स्कूली गणवेश में छात्रों को भेजकर विभिन्न घटनाओं को अंजाम भी देते हैं। स्कूली गणवेश पहने छात्रों पर पुलिस को विश्वास नहीं होता कि ये नक्सली है। इसी तरह घटना को अंजाम देकर ये फरार हो जाते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऐसी घटना में बैनूर के साप्ताहिक बाजार में एक स्कूली गणवेश में छात्र ने पुलिस पर हमला किया था। वही बैलाडीला बचेली के इलाके में भी स्कूली गणवेश में छात्र अपराध करते दिखे। इसके साथ ही नारायणपुर इलाके में बस में बैठे एक स्कूली गणवेश में एक पुलिस सिपाही पर भी हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि अंदरूनी इलाके में पढ़ने वाले छात्रों का उपयोग नक्सली कर रहे हैं। जिसका असर उनकी पढ़ाई पर भी हो रहा है। इधर माओवादी नक्सली संगठन के नेता छात्रों पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगा रहे है जिसके चलते हाल ही में नारायणपुर के राष्ट्रीय खिलाड़ी पाकलू का अपहरण किया गया था। पाकलू किसी तरीके से नक्सलियों के चुंगुल से भाग निकला और आज वह नक्सलियों की हिटलिस्ट में है। अंतागढ़ थाने के ग्राम कलेपरस में कक्षा 12वीं का छात्र भाव सिंह गावडे की पुलिस मुखबिर की शंका में हत्या कर दी गई। नारायणपुर जिले के अबूझमाड क्षेत्र के छात्रों की स्थिति और दयनीय है। ग्राम कुरूसनार के आसपास के नवगांव के लगभग 80 छात्र करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय कर साइकिल से नारायणपुर जाते हैं। जिन्हें वापसी में रात होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संकूल समन्वयक के एल मांझी ने बताया कि इन छात्रों को नक्सलियों द्वारा परेशान किया जाता है। शंका के आधार पर नक्सली छात्रों को पुलिस का मुखबिर कहकर उनकी पिटाई भी करते हैं। नक्सली शंका के चलते कई छात्रों ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी। हालही में चिंतागुफा बालक आश्रम से बीमार छात्रों को 108 संजीवीनी एक्सप्रेस वाहन में इलाज के लिए सुकमा जिला मुख्यालय अस्पताल में लाया जा रहा था कि ग्राम बोरगुण्डा के पास नक्सलियों ने इस संजीवनी वाहन पर गोलीबारी की जिससे छात्र दहशत में है। आदिवासी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम ने छात्रों पर पुलिस और नक्सली द्वारा शंका किए जाने को खतरनाक बताया है। ये आदिवासी छात्रों के भविष्य के साथ खिलावाड़ है। उन्होंने नक्सली और पुलिस से अपील की है कि छात्रों पर शका करना छोड़ दें ओर उन्हें पढ़ने दिया जाए।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 03:10 PM
आरक्षण मसले पर भाजपा की नीयत शुरू से नहीं थी साफ : कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल ने आरोप लगाया है कि आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीयत शुरूसे ही साफ नहीं थी। पटेल ने आरक्षण पर उच्च न्यायालय के स्थगन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि भाजपा सरकार ने जानबूझकर ऐसी स्थिति बनाई जिससे कि आदिवासियों के आरक्षण पर रोक लगे। आदिवासियों के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा करने से पहले ही सरकार को मालूम था कि संविधान के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया जाना संभव नहीं है लेकिन उसने चालाकी पूर्ण रवैया अपनाते हुए आदिवासियों के लिए 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 12 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग के लिए 14 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की। उन्होने आरोप लगाया कि रमन सरकार अनुसूचित जाति का आरक्षण घटाना तो चाहती हैं लेकिन आदिवासियों को संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार 32 प्रतिशत आरक्षण देना नहीं चाहती। वह केवल आरक्षण देने का दिखावा कर रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण देने वाले आदेश पर दो संस्थाओं की याचिका पर छत्तीगढ़ उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 03:12 PM
खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम लागू करना देश हित में नहीं : गौतम

भोपाल। देश में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 को लागू करने को लेकर भले ही विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद हों लेकिन समाज शास्त्रियों का मानना है कि भारत जैसे देश की सामाजिक आर्थिक समस्याओं को देखते हुए यह देशहित में नहीं है। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रो. ज्ञानेन्द्र गौतम ने कहा कि उनका मत है कि भारत के सामाजिक आर्थिक हालात के मद्देनजर यह कानून लागू करना देश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानून विदेशों के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन भारत जैसे देश के लिए कदापि नहीं। गौतम ने कहा कि कैसे यह अपेक्षा की जा सकती है कि ठेले पर खाने का सामान बेचने वाला एक गरीब एवं छोटा व्यापारी इस कानून का पालन कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि यह कानून लागू किया जाता है तो देश में लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि यह कानून लागू किया जाता है तो देश में अपराध, भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि कानून में किए गए प्रावधान भले ही देखने में अच्छे हो सकते हैं, लेकिन भारत के हालात को देखते हुए बिना बदलाव के इन्हे यहां लागू करना संभव नहीं है। इस बीच मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जानबूझकर इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा कि यदि इस कानून के कुछ प्रावधानों को लेकर कोई समस्या थी तो सरकार इसे प्रदेश में उसी प्रकार लागू करने से रोक सकती थी, जिस प्रकार महाराष्ट्र और राजस्थान सरकार ने रोका हुआ था। सिंह का कहना है कि सरकार ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए पूरे प्रदेश में जानबूझकर व्यापारियों को हड़ताल करने दी और बाद में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस कानून को प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री पूर्व में ही यह आश्वासन दे देते तो प्रदेश में व्यापारियों की हड़ताल होती ही नहीं। इससे जहां व्यापारियों को छह हजार करोड़ का नुकसान नहीं उठाना पड़ता, वहीं पूरे प्रदेश में जनता को भी अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पड़ती। कांगे्रस विधायक दल के उप नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, जो भिंड विधान सभा क्षेत्र के विधायक हैं, जहां दूध के उत्पाद में मिलावट एक बहुत बड़ी समस्या है, ने कहा कि आर्थिक मुद्दों की अपेक्षा जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश में मिलावट और कुपोषण रोकने के लिए कानून में कड़े प्रावधानों की आवश्यकता है, क्योंकि किसी के जीवन से ज्यादा और कुछ महत्वपूर्ण नहीं है। चतुर्वेदी ने कहा कि देश के हालात को ध्यान में रखकर बात करें तो लोगों के कल्याण के लिए कानूनों में बदलाव जरुरी है। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विजेश लूनावत का भी मानना है कि मिलावट और कुपोषण को रोकने के लिए कानूनों में बदलाव आवश्यक है लेकिन उनका कहना है कि इसमें मानवीय दृष्टिकोण को भी देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान कानून में कुछ ऐसे प्रावधान हैं, जिनमें बदलाव आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में हाल ही में किराना व्यापारियों, सब्जी व्यापारियों तथा होटल वालों ने इस विधेयक के प्रावधानों के विरोध में तीन दिन तक प्रदेशव्यापी हड़ताल की थी, जिसके चलते लोगों को, विशेषकर उन लोगों को जो होटल आदि में ही खाना खाते थे, भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जबकि आम जनता को भी इस दौरान महंगी चीजें खरीदने को मजबूर होना पड़ा। यह हड़ताल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस आश्वासन के बाद समाप्त हुई थी कि इस कानून को प्रदेश में तब तक लागू नहीं किया जाएगा जब तक कि इसमें आवश्यक बदलाव नहीं किए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 03:13 PM
सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थान भी आरटीई के दायरे से बाहर हों: पर्सनल लॉ बोर्ड

नई दिल्ली। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) कानून को लेकर उच्चतम न्यायलय के ऐतिहासिक फैसले के बाद आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सरकार से मांग की है कि वह सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों को भी आरटीई की जद से बाहर करने के लिए कदम उठाए, हालांकि कुछ मुस्लिम संगठन उसकी मांग से सहमत नहीं हैं। बीते गुरुवार को उच्चतम न्यायालय ने 25 फीसदी गरीब बच्चों को दाखिला देने को अनिवार्य करार देने के साथ ही गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों को छोड़कर सभी स्कूली संस्थानों को आरटीई के दायरे में लाने का आदेश दिया था। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों को आरटीई से बाहर करने का रास्ता निकाला जाना चाहिए क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 30 भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों को अपना शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और उसके प्रशासन और प्रबंधन करने का अधिकार देता है। उधर, कैबिनेट की ओर से मदरसों एवं धार्मिक संस्थानों को इस कानून के दायरे से बाहर करने की मंजूरी दी गई है और इस संशोधन को लेकर विधेयक भी संसद में पेश होना है। पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता अब्दुल रहीम कुरैशी ने कहा कि सरकार ने मदरसों और अन्य धार्मिक संस्थानों को इस कानून के दायरे से बाहर करने की बात की है, लेकिन हमारी मांग है कि संविधान के अनुच्छेद-30 को ध्यान में रखकर सभी अल्पसंख्यक संस्थानों को इस कानून से बाहर करने के लिए रास्ता निकालना चाहिए। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड 20 अप्रेल से मुंबई में तीन दिवसीय बैठक कर रहा है। इसमें जिन मुद्दों पर चर्चा की जानी है, उनमें आरटीई भी शामिल है। कुरैशी ने कहा कि इस बैठक में निश्चित तौर पर हम आरटीई पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद इस पर आगे की रणनीति बताई जाएगी। पर्सनल लॉ बोर्ड भले ही सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों को आरटीई से अलग करने की मांग कर रहा हो, लेकिन प्रमुख सूफी संगठन आॅल इंडिया उलेमा एवं मशायक बोर्ड (एआईयूएमबी) इससे सहमत नहीं है। एआईयूएमबी के प्रवक्ता सैयद बाबर अशरफ ने कहा कि देखिए, हमारा मानना है कि जिन संस्थानों को सरकार से मदद मिल रही है, उन्हें कानून के दायरे में रखे जाने में कुछ भी गलत नहीं है। हां, जिन संस्थानों को सरकारी मदद नहीं मिल रही है, उन्हें आरटीई के दायरे में नहीं रखा जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के फैसले पर आॅल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के महासचिव इलियास मलिक ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। गरीब बच्चों के हक में यह फैसला आया है और इससे मुस्लिम बच्चों को बहुत फायदा होगा क्योंकि देश के मुस्लिम समुदाय में बड़े पैमाने पर गरीबी है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 03:21 PM
हाफिज सईद के समर्थन में उतरा ब्रिटिश सांसद, ओबामा-बुश पर इनाम

हरीपुर। कश्मीरी मूल के ब्रिटिश सांसद लार्ड नाजिर ने लश्करे तैयबा सरगना हाफिज मोहमद सईद पर पुरस्कार घोषित किए जाने को मुसलमानों का अपमान बताते हुए उल्टा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके पूववर्ती राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश को पकड़ने वाले को पुरस्कृत करने की बात कही है। लार्ड नाजिर ने यह बात पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से मात्र 65 किलोमीटर उत्तर में स्थित हरीपुर जिले में उन्हें सम्मानित किए जाने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। हरीपुर के व्यवसायियों की ओर से उन्हें सम्मानित किए जाने के इस मौके पर लार्ड नाजिर ने पूर्व विदेश मंत्री गौहर अयूब खान, प्रांतीय शिक्षा मंत्री काजी मोहम्मद असद और जमायत उलेमाए इस्लाम फज्ल के केंद्रीय नेता हाफिज सईद हुसैन अहमद की मौजूदगी में शुक्रवार को मुंबई हमले की साजिश करने वाले का खुलेआम समर्थन किया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रविवार को प्रकाशित खबर में ब्रिटिश सांसद के हवाले से कहा गया कि सईद पर इनाम घोषित किया जाना सभी मुसलमानो का अपमान हैऔर ऐसा करके ओबामा ने मुसलिम समुदाय की गरिमा को चुनौती दी है। ब्रिटिश सांसद ने कहा कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति सईद पर एक करोड़ डालर के पुरस्कार की घोषणा कर सकते हैं तो मैं ओबामा और बुश को पकड़ने वाले को एक करोड़ पाउंड का पुरस्कार देने की बात कह सकता हूं। ब्रिटिश सांसद ने कहा कि वह इस पुरस्कार की राशि की व्यवस्था कहीं से भी करेंगे, फिर भले ही इसके लिए उन्हें अपने मकान समेत निजी सामान क्यों न बेचना पड़े। पाकिस्तान की नौकरशाही में व्याप्त भ्रष्टाचार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कई ब्रिटिश निवेशक इस देश में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन आकंठ व्याप्त भ्रष्टाचार की संस्कृति के कारण वे यहां पैसा नहीं लगाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने सईद के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े पुख्ता सबूत मुहैया कराने वाले को एक करोड़ डालर का पुरस्कार देने की घोषणा की है। सईद ने अमेरिका को उसे पकड़ने की खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वह गुफाओं में नहीं छिपा है। जमात उद दावा के प्रमुख ने कहा कि उसने नाटो के लिए आपूर्ति मार्ग खोले जाने का विरोध किया है, इसलिए अमेरिका ने उसे निशाना बनाया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 03:21 PM
ब्रिटेन के दुश्मनों की सूची में सबसे ऊपर हैं जॉर्ज वाशिंगटन

लंदन। एक सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिटेन के सबसे बड़े शत्रु रहे हैं। इसी सर्वेक्षण में ब्रिटेन के सबसे बड़े शत्रुओं में भारत के टीपू सुल्तान और रानी लक्ष्मीबाई का भी नाम लिया गया है। इस सर्वेक्षण के लिए ब्रिटेन के राष्ट्रीय सैन्य संग्रहालय में देश के सबसे बड़े सैन्य शत्रु के बारे में संरक्षित दस्तावेजों के आधार पर 20 लोगों की सूची बनाई गई थी। सर्वेक्षण से इन बीस लोगों में से पांच लोगों को चुना गया। सर्वेक्षण में आए पांच नामों में पहला नाम अमरीका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन का है, जिन्होंने अमरीकी क्रांति में ब्रिटेन पर अमरीका की जीत का नेतृत्व किया था। इसके अलावा इस सूची में दूसरे स्थान पर आइरिश नेता माइकल कॉलिंस, तीसरे स्थान पर नेपोलियन बोनापार्ट हैं। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जर्मन फील्ड मार्शल रहे इरविन रोमेल इस सूची में चौथे स्थान पर हैं और पांचवे स्थान पर टर्की के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति रहे मुस्तफा कमाल अतातुर्क हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 03:26 PM
पाक बजट में शिक्षा से ज्यादा रक्षा पर वृद्धि

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अगले वित्त वर्ष के आम बजट में उच्च शिक्षा में तो मात्र पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की लेकिन रक्षा पर 10 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि गिलानी सरकार उच्च शिक्षा आयोग में तो मौजूदा बजट आवंटन की तुलना में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 7.8 अरब रुपए का आवंटन करने जा रही है जो कुल सकल घरेलू उत्पाद का मात्र पांच 1.8 प्रतिशत होगा। यह आयोग की मांग से 20 प्रतिशत कम है। इसके विपरीत अगले वित्त वर्ष 2012 -13 के लिए रक्षा बजट में चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 545 अरब रुपए का आवंटन किए जाने की संभावना है। इस राशि में सैनिकों के वेतन तथा कुछ अन्य बाहरी खर्च को शामिल किया गया है। चालू वित्त वर्ष में रक्षा बजट पर 495 अरब रुपए का आवंटन किया गया था। देश में शिक्षा तो राज्य का विषय है लेकिन 18वें संशोधन द्वारा उच्च शिक्षा को केंद्र का विषय बना दिया गया है। उच्च शिक्षा पर आवंटन कम होने के कारण शिक्षकों के वेतन तथा विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने में कठिनाई आएगी। उच्च शिक्षा आयोग के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुहैल नकवी ने कहा कि प्रस्तावित बजट राशि हमारी मांग से बहुत कम है और इससे अगले वर्ष के हमारे शैक्षणिक कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित होंगे। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित विश्वविद्यालय खासकर प्रभावित होंगे। योजना के आयोग के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता वाली वार्षिक योजना समन्वय समिति जल्द ही प्राथमिकता समिति की सिफारिशों की समीक्षा का काम शुरू करेगी। इसके बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली आर्थिक परिषद को सौंपेगी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 04:06 PM
प्रधानमंत्री का अर्थशास्त्र देश का अनर्थशास्त्र बन गया है - भाजपा

पटना। भाजपा ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अर्थशास्त्र देश के लिए आज अनर्थशास्त्र बन गया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अर्थशास्त्र देश के लिए अनर्थशास्त्र बन गया है। आज पूरे देश को यह अपेक्षा है कि प्रधानमंत्री सिर्फ देश में खराब आर्थिक स्थिति के बारे में नहीं बताये बल्कि उसको बेहतर बनाने के लिए उपाय भी सुझायें। पूरा देश मनमोहन सिंह जी से यह सवाल पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान आया है कि देश की अर्थिक स्थिति नाजुक दौर में है। हुसैन ने कहा कि सिंह जब देश के वित्तमंत्री बने थे तब उस वक्त भारत की आर्थिक स्थिति नाजुक दौर में थी और उन्हें देश इस बात का श्रय देता रहा है वह आर्थिक स्थिति को सुधार के रास्ते पर ले आये। उन्होंने कहा कि सिंह का सबसे बडा गुण यह माना जाता है कि वे देश के नामवर अर्थशास्त्री हैं और इसी वजह से आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं। हुसैन ने देश में सिंह की छवि पर जन-नेता की नहीं बल्कि अर्थ-नेता के रूप में होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे में देश उनसे यह अपेक्षा करता है कि वह सिर्फ समस्या नहीं बताएं बल्कि उपाय भी सुझायें। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद सिंह पिछले कई सालों से समस्या बता रहे हैं, उपाय नहीं बता रहे हैं। हुसैन ने कहा कि ‘‘भाजपा प्रधानमंत्री से अपेक्षा करती है कि अगर देश की अर्थ-नीति नाजुक दौर में है तो देश को उनके अर्थशास्त्र के ज्ञाप की सबसे ज्यादा जरूरत है। लेकिन आज जो अर्थशास्त्र उनका है देश के लिए अनर्थशास्त्र बन गया है।’’ उन्होंने कहा कि देश में मंहगाई बढ रही है जिसे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए। उन्होंने कहा कि देश के कृषि मंत्री ने पत्र लिखकर कहा है कि सरकार की नीति किसान विरोधी है। भाजपा प्रवक्ता ने सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा आज न तो किसानों को फायदा है और न ही आम आदमी को फायदा है, मनमोहन सिंह की सरकार में सिर्फ बिचौलियों ने मजा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंह की गलत नीति और देश में घोटालों की वजह से देश में आर्थिक संकट पैदा हुआ है। हुसैन ने आरोप लगाया कि देश में सरकारी खर्चा बढता जा रहा है और प्रधानमंत्री उसमें कोई कटौती करने को तैयार नहीं है। उन्होंने देश के आज रिणों के सहारे चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री यह कहकर कि आर्थिक स्थिति नाजुक है देश को डराने का काम नहीं करें। हुसैन ने कहा कि ‘रोज मेडिकल बुलेटिन की तरह अर्थ बुलेटिन दे रहे हैं कि देश की आर्थिक स्थिति बडे नाजुक दौर से गुजर रही है, लेकिन नियंत्रण में है, वे क्या-क्या इलाज कर रहे हैं यह भी तो बताएं’। उन्होंने कहा ऐसे में हम वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि कि केवल बयान देने से देश का आर्थिक संकट दूर होगा या कदम उठाने पडेंगे। हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए कोई ठोस उपाय के साथ देश को कब संबोधित करेंगे यह भाजपा उनसे अपेक्षा करती है। यह पूछे जाने पर देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए भाजपा के पास क्या उपाय है और सरकार को इस संबंध में कोई सुझाव देना चाहती है हुसैन ने कहा कि उनकी पार्टी के अंदर अर्थनीति को जानने वाले विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इसक लिए पूर्ण सहयोग देने को तैयार है, हमको बुलाकर बात करेंगे तो भाजपा के अंदर मौजूद अर्थ विशेषज्ञ उनको सहयोग करेंगे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 08:07 PM
अफगान संसद और काबुल में कई स्थानों पर आत्मघाती हमले

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को आत्मघाती हमलावरों ने डिप्लोमेटिक एनक्लेव में विस्फोट और गोलीबारी की। इसके साथ ही आतंकवादियों ने एक होटल पर कब्जा कर लिया और संसद में घुसने का भी प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने वजीर अकबर खान इलाके में स्थित ‘काबुल स्टार होटल’ पर हमला किया और कुछ ने अफगान संसद में घुसने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें पीछे भागने पर मजबूर कर दिया। यह पंचसितारा होटल अमेरिकी दूतावास, आईएसएफ के मुख्यालय, तुर्की के दूतावास, राष्ट्रपति आवास, ईरानी दूतावास और कई अन्य राजनयिक कार्यालयों के निकट है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंवादी घातक हथियारों से लैस थे और उन्होंने विभिन्न इलाकों में गोलीबारी की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावरों ने नए बने इस होटल को अपने कब्जे में ले लिया। इसमें गोलीबारी की खबर भी है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। काबुल के कई स्थानों पर हुए हमले में हताहतों के बारे में अभी कोई खबर नहीं है, लेकिन अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच गोलीबारी चल रही है। डिप्लोमैटिक एनक्लेव सहित काबुल के कम से कम तीन स्थानों से गोलीबारी और विस्फोट की खबर है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने संवाददाताओं को संदेश भेजकर कहा कि आज दोपहर एक बजे हमारे मुजाहिदीनों ने आत्मघाती हमले किए। आईएसएएफ मुख्यालय, संसद भवन और दूसरे राजनयिक दफ्तरों को निशाना बनाया गया है। मुजाहिद ने कहा कि हमारे मुजाहिदीनों के पास छोटे और बड़े हथियार तथा आत्मघाती विस्फोटक हैं। इस हमले की योजना अच्छे ढंग से बनाई गई थी। तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि मुजाहिदीनों ने अफगान संसद के परिसर पर हमला और अब भी गोलीबारी चल रही है। हमारी ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने संसद की इमारत और रूसी दूतावास पर रॉकेट दागे। दूतावासों की ओर से अभी टिप्पणी नहीं मिल पाई है। उधर, नांगरहार प्रांत में जलालाबाद हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। पुलिस का कहना है कि इनमें कई लोग घायल हुए हैं। चार आत्मघाती हमलावरों ने हवाई अड्डे के भीतर घुसने का प्रयास किया और सुरक्षा बलों की ओर से रोके जाने पर दो ने विस्फोट कर दिए। दो अन्य हमलावर घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जलालाबाद में तालिबान आतंकवादियों ने आईएसएएफ की प्रांतीय पुनर्निर्माण दल पर भी हमला किया। एक स्थानीय टीवी चैनल ने खबर दी है कि वहां लड़ाई चल रही है। तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि जलालाबाद में हमारे कई मुजाहिदीनों ने हवाई अड्डे और पीआरटी पर हमला किया है। लड़ाई चल रही है और हमारे मुजाहिदीन कड़ी चुनौती दे रहे हैं। लोगार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने एक पुलिस मुख्यालय, पीआरटी परिसर और प्रांतीय खुफिया विभाग के कार्यालय पर हमले किए। पाक्तिया प्रांत में भी आतंकवादियों ने पुलिस के क्षेत्रीय परिसर, हवाई अड्डे, पुलिस मुख्यालय एवं खुफिया विभाग के दफ्तर पर हमले किए हैं। खबरों के मुताबिक तालिबान आतंकवादियों ने काबुल के जिला नंबर-6 इलाके के जलालाबाद मार्ग पर स्थित सैन्य अकादमी के परिसर पर भी धावा बोला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां गोलीबारी जारी है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 08:10 PM
अफगानिस्तान में हमले : सभी भारतीय सुरक्षित

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में काबुल और तीन अन्य शहरों पर तालिबान के सशस्त्र आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए हमलों में सभी भारतीय सुरक्षित हैं और भारत सरकार हालात पर करीबी नजर रखे हुए है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत गौतम मुखोपाध्याय ने आतंकवादी हमलों के बाद जमीनी हालात के बारे में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा को जानकारी दी है। कृष्णा फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर हैं।’ सूत्रों ने बताया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं और सरकार एक कूटनीतिक एनक्लेव समेत काबुल के विभिन्न क्षेत्रों के विस्फोटों और गोलीबारी से दहल उठने की घटना पर करीबी नजर रखे हुए है। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि वह काबुल स्थित दूतावास के लगातार संपर्क में है और कहा जा रहा है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं। उसने कहा, ‘काबुल और अफगानिस्तान के अन्य प्रांतों में हमलों की खबरें हैं। इनमें से कुछ हमले काबुल में कूटनीतिक एनक्लेव में हुए हैं जहां अनेक दूतावास हैं। हम काबुल में अपने दूतावास के लगातार संपर्क में हैं। सभी भारतीय नागरिक कथित तौर पर सुरक्षित हैं।’ आईटीबीपी महानिदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि भारतीय दूतावास को कोई खतरा नहीं है क्योंकि तालिबान आतंकवादियों ने आज दोपहर जिस स्थान पर हमला किया उससे यह तीन से चार किलोमीटर दूर स्थित है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 09:31 PM
नीतीश मुंबई पहुंचे, उद्योगपतियों को निवेश के लिये आमंत्रित किया, ठाकरे पड़े नरम

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे के नरम पड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पहुंचकर देश के उद्योगपतियों को बिहार में निवेश का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री कुमार की उद्योगपतियों के साथ एक घंटे चली बैठक के बाद सूत्रों ने बताया, ‘नीतीश कुमार ने उद्योगपतियों से बिहार में निवेश करने का आग्रह किया, कुमार ने कहा कि राज्य में निवेशकों के अनुकूल माहौल है।’ कुमार ने उद्योगपतियों से कहा, ‘राज्य में सौर उर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कारोबार संभावनाएं हैं।’ बैठक में वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, भारत फोर्ज समूह के प्रमुख बाबा कल्याणी, आईसीआईसीआई बैंक की सीएमडी चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा सहित उद्योग जगत से जुड़ी अग्रणी हस्तियां उपस्थित थीं। कुमार के मुंबई पहुंचने से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और नीतीश के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया था। ठाकरे ने उनके मुंबई पहुंचने पर बिहार के शताब्दी समारोह में व्यावधान पैदा करने की धमकी दे दी थी। इसमें मुख्यमंत्री को पहुंचना था। नीतीश ने एमएनएस की धमकी पर त्वरित टिप्पणी करते हुये कहा कि उन्हें इस समारोह में भाग लेने से कोई नहीं रोक सकता, उन्हें मुंबई जाने के लिये किसी ‘वीजा’ की आवश्यकता नहीं है। बाद में ठाकरे कुछ नरम पड़े और उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। कुमार ने कहा कि उनका इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। बिहार सरकार ने पिछले वर्ष ही अपनी नई औद्योगिक नीति घोषित की है जिसमें बिजली, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी और उच्च शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों पर जोर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 09:33 PM
परिधान पार्क योजना का भूमि के अभाव में नहीं हो सका क्रियान्वयन

जयपुर। केन्द्र सरकार की वस्त्र क्षेत्र में निवेश प्रोन्नति के लिए बनायी परिधान पार्क योजना राजस्थान की राजधानी जयपुर में भूमि नहीं मिलने के कारण क्रियान्वित नहीं की जा सकी है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार योजना के क्रियान्वयन के लिए भूमि का भौतिक कब्जा लेना मुख्य शर्त थी लेकिन इसकी अनुपालना नहीं की गयी। इसकी वजह से न केवल राजय को अभिप्रेरित लाभों से वंचित किया गया, बल्कि राष्ट्रीय वस्त्र नीति को भी धक्का लगा। रिपोर्ट के मुताबिक गत वर्ष अक्टूबर में सरकार ने कहा था कि उद्योगों की आवश्यकता को देखते हुए सरकारी अुदान से परिधान पार्क को विकसित करने का र्निाय लिया गया था लेकिन विवाद के कारण इसका क्रियान्वयन नहीं किया जा सका। रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र सरकार में मार्च 2007 में योजना समाप्त कर दी और इसके अगले वर्ष जुलाई में संबंधित कंपनी को समर्थन देना बंद कर आगे अनुदान देने के लिए मना कर दिया। कंपनी ने सितंबर 2005 में प्राप्त 98 लाख रपये के सरकारी अनुदान की तुलना में मार्च 20।0 तक 3.96 करोड रपये व्यय कर दिए। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने वस्त्र क्षेत्र में निवेश प्रोन्नति के लिए राज्य सरकारों को शामिल करने के मकसद से वर्ष 2003 में परिधान पार्क योजना बनायी थी। इसका उद्देश्य संभावित संवर्धन केन्द्रों पर मुख्यत: अंतर्राष्ट्रीय मानकों की वस्त्र नीति में वर्ष 2010 तक 25 अरब डालर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निर्यात को प्रोत्साहन देना था। इसके तहत जयपुर के महल क्षेत्र में यह योजना क्रियान्वित की जानी थी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 09:33 PM
शाहरुख को शायद उनके उपनाम की वजह से रोका गया : लता

मुम्बई। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का कहना है कि बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान को शायद उनके उपनाम के कारण अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर दूसरी बार रोका गया। किसी काम से अमेरिका गए शाहरुख खान को गुरुवार को न्यूयार्क के एक हवाई अड्डे पर दो घंटे तक रोके रखा गया। इस घटना पर भारत में खासी नाराजगी जताई गई। लता ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं क्या कहूं ... मुझे लगता है कि आतंकी हमलों की वजह से अमेरिकी अधिकारी ज्यादा चौकस हो गए हैं। शायद उनके उपनाम के कारण या शायद नहीं। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। उन्हें शायद संदेह रहा होगा... इसलिए...। लता ने मजाहिया अंदाज में कहा कि मुझे लगता है शाहरुख दुबले हो गए हैं और उनका वजन भी कम हुआ है इसलिए वह लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। 82 वर्षीय महान गायिका ने इस वर्ष के मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। माधुरी दीक्षित नेने को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान स्वरूप इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। माधुरी की बात करते हुए लता ने कहा कि मुझे पता है कि माधुरी लंबे समय के बाद फिल्मों में लौट रही हैं। वह मुम्बई लौट आई हैं। मुझे विश्वास है कि वह फिल्मों में फिर से अच्छा काम करेंगी। वह बहुत अच्छी और प्रतिभावान अभिनेत्री हैं। वह भूमिका को समझ लेती हैं और फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हैं। उनकी यही बात सबसे अच्छी है, और वह खूबसूरत हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने चहेते क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कोई अवार्ड देंगी, लता ने कहा कि इस साल उनके लिए कोई अवार्ड नहीं है। हम कोशिश करेंगे और अगले साल देखेंगे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 09:35 PM
बंगाल में प्रोफेसर की गिरफ्तारी का उमर ने उड़ाया मजाक

श्रीनगर। जाधवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी का मखौल उड़ाते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि उनकी सरकार अगर उनका मजाक बनाने वालों को गिरफ्तार करने लगे तो राज्य की जेलों में जगह कम पड़ जाए। उमर ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, चिंता मत कीजिए। अगर मैं हर उस आदमी को गिरफ्तार करने लगूं, जो मेरा मजाक बनाए या मेरा कार्टून बनाए तो राज्य की जेलों में जगह कम पड़ जाएगी। वह एक यूजर के ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून इंटरनेट पर डालने वाले जाधवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र और उनके पड़ोसी को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किए जाने के विवाद का जिक्र किया था। महापात्र और उनके पड़ोसी पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रेल मंत्री मुकुल राय और उनके पूर्ववर्ती दिनेश त्रिवेदी के एक कार्टून को इंटरनेट पर अपलोड किया।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 09:52 PM
पाकिस्तान की सरजमीं पर गायकी पेश करना चाहते हैं राजन-साजन

वाराणसी। बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र और साजन मिश्र ने पाकिस्तानी सरजमीं पर अपनी गायकी पेश करने की तमन्ना जाहिर की है। संकट मोचन संगीत समारोह के तहत वाराणसी आए मिश्र बंधुओं ने कहा कि जहां संगीत के शौकीन हों वहां गायन की इच्छा होती है। अगर कभी प्रस्ताव मिला तो पाकिस्तान अवश्य जाएंगे। काफी समय से पाकिस्तान में गाने की तमन्ना है। मिश्र बंधुओं ने कबीरचौरा स्थित आवास पर संक्षिप्त मुलाकात में कहा कि पाकिस्तान से तो कई कलाकार भारत आते रहते हैं, लेकिन भारत से कलाकार पाक नहीं जा पाते, जबकि पाकिस्तान में भी भारतीय कलाकारों के बहुत कद्रदान हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों अब तक दुनिया के लगभग सभी देशों में गायन प्रस्तुत कर चुके हैं, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन जाने का मौका अब तक नहीं मिला है। विभिन्न संगीत समारोहों में शिरकत करने के लिए सबसे ज्यादा 23 बार अमेरिका जा चुके पं. राजन साजन मिश्र ने कहा कि अमेरिका में प्रवासी भारतीय बहुत हैं। इसलिए वे शास्त्रीय संगीत बहुत चाव से सुनते हैं। यही हाल यूरोपीय देशों खासकर आस्ट्रिया की राजधानी विएना में भी है। विएना तो संगीत का गढ़ है। श्रोता राग मालकौस और राग दरबारी की फरमाइश करते हंै। स्विट्जरलैंड एवं जर्मनी के म्यूनिख एवं बर्लिन में भी शास्त्रीय संगीत के प्रेमी हैं। टाइम्स म्यूजिक की ओर से हाल ही में पं. राजन साजन की एक डीवीडी रिलीज की गई थी। इसे गोवा फिल्मोत्सव में बतौर ओपनिंग दिखाया गया और मुम्बई फिल्म फेस्टिवल पुणे में भी दिखाया गया। फिल्मों में गायन के सवाल पर उनका कहना था, ‘सुर संगम.....वो तेरा नाम था’ तथा तमिल फिल्म ‘इलिया राजा’ के लिए के लिए हम गा चुके हैं। अगर फिल्मों से प्रस्ताव आया तो जरूर गाएंगे। संगीत से इतर पं राजन साजन का प्रकृति से भी जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां जब हम घर पर होते हैं, तो पेड़ और उस पर आने वाली चिड़ियों को निहारते रहते हैं। उस वक्त जो अनुभूति होती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। प्रेम ही एक ऐसा माध्यम है, जो एक-दूसरे को जोड़ता है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:02 PM
डीएमके श्रीलंका जाने वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होगा : करूणानिधि

चेन्नई। द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करूणानिधि ने श्रीलंका में पुर्ननिर्माण एवं राजनीतिक प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए इस हफ्ते वहां का दौरा करने वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल में उनकी पार्टी के शामिल होने का रविवार को खंडन किया। उन्होंने कहा कि विगत के अनुभव बताते हैं कि ऐसे दौरों का कोई फायदा नहीं है। करूणानिधि ने यहां संवाददाताओं से कहा कि डीएमके की कभी योजना (प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने की) नहीं थी। लिहाजा डीएके से कोई उसमें शामिल नहीं हो रहा है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नेतृत्व में जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सदस्य टीकेएस एलनगोवन डीएमके के एकमात्र प्रतिनिधि थे। इससे पहले तमिलनाडु से डीएमके और कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 2010 में श्रीलंका का दौरा किया था और उसमें डीएमके की तरफ से करूणानिधि की पुत्री कनिमोई और टीआर बालू तथा विदुथलई चिरूथईगल काच्चि के संस्थापक थोल तिरूमावलावन शामिल थे। डीएमके के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से इंकार के बाद 16 से 22 अप्रेल तक श्रीलंका का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में राज्य के दो बड़े दलों का उसमें प्रतिनिधित्व नहीं है। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पहले ही अपने प्रतिनिधियों को वापस ले चुका है । कार्यक्रम को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए अन्नाद्रमुक नेता और मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रतिनिधिमंडल से अपने एकमात्र प्रतिनिधि ए विलियम रबी बर्नार्ड का नाम वापस ले लिया था । जयललिता ने आंतरिक रूप से विस्थापितों के प्रति तमिल विरोधी रवैया तथा मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना के हमलों को लेकर श्रीलंका सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि पहले के दौरे की तरह वह नहीं चाहती कि दौरा महज आंख में धूल झोंकने वाला हो।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:03 PM
जबर्दस्त भूकंप से हिला वानुआतु

सिडनी। वानुआतु के दक्षिणी प्रशांत द्वीप में सुबह भूकंप का जबर्दस्त झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसमें जानमाल के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप राजधानी पोर्ट विला के 150 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में आठ किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। वानुआतू ‘प्रशांत अग्नि वलय’ पर स्थित है जहां टेक्टोनिक प्लेटों के आपस में टकराने से अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:03 PM
सुमात्रा में 6.4 तीव्रता का भूकंप

जकार्ता। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। बहरहाल, जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। इंडोनेशिया कि मेटियोरोलॉजी एंड जियोफिजिक्स एजेंसी के एक अधिकारी आरिफ नुराहिम ने बताया कि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है क्योंकि तीव्रता 7 से कम होने के कारण शक्तिशाली नहीं मानी गई । भूकंप ने 640 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम असेह प्रांत को निशाना बनाया जहां बुधवार को दो शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:03 PM
सुंदा जलडमरूमध्य में भूकंप का झटका

जकार्ता। इंडोनेशिया के सुंदा जलडमरूमध्य में रविवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और न ही तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का झटका भारतीय समयानुसार आधी रात के बाद एक बजकर 56 मिनट पर महसूस किया गया। यह राजधानी जकार्ता के 170 किलोमीटर पश्चिम में 50 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था । फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:03 PM
लद्दाख में भूकंप के झटके

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख आमिर अली ने यहां जारी एक बयान में बताया कि देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। भूकंप की वजह से लोग ठंड के बावजूद घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र लेह चीन सीमा पर किसी जगह पर स्थित था। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अली ने कहा कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि लोगों को हमेशा किसी भी तरह की विपदा से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:04 PM
जोंग उन ने दिया पहला सार्वजनिक भाषण

प्योंगयांग। उत्तर कोरियाई नेता जोंग उन ने असफल रॉकेट प्रक्षेपण के महज दो दिनों के बाद रविवार को टेलीविजन पर अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया। अपने दादा और देश के संस्थापक किम इल संग के सम्मान में आयोजित भाषण के दौरान उन्होंने खुद को विदेशी शक्तियों से निडर मजबूत सैन्य प्रमुख के तौर पर पेश किया। गहरे माओ सूट पहने नए युवा नेता आत्म विश्वास से लबरेज और शांत दिखे। दिवंगत किम इल सुंग की 100वीं वर्षंगांठ के अवसर पर प्योंगयांग के मुख्य चौराहे पर आयोजित समारोह में हजारों व्यक्तियों के सम्मुख उन्होंने नोट से अपना भाषण पढ़ा। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित खबरों में जोंग उन को भाषण पढ़ते और उसके बाद उत्तर कोरियाई सेना के परेड के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते और हंसते दिखाया गया। अपने भाषण में उन्होंने साफ किया कि सेना देश को चलाने में अहम भूमिका निभाना जारी रखेगी। उन्होंने अपने पिता की ‘सेना पहले’ की नीति को और मजबूत करने का आह्वान किया।

abhisays
15-04-2012, 10:23 PM
बंगाल में प्रोफेसर की गिरफ्तारी का उमर ने उड़ाया मजाक

श्रीनगर। जाधवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी का मखौल उड़ाते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि उनकी सरकार अगर उनका मजाक बनाने वालों को गिरफ्तार करने लगे तो राज्य की जेलों में जगह कम पड़ जाए। उमर ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, चिंता मत कीजिए। अगर मैं हर उस आदमी को गिरफ्तार करने लगूं, जो मेरा मजाक बनाए या मेरा कार्टून बनाए तो राज्य की जेलों में जगह कम पड़ जाएगी। वह एक यूजर के ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून इंटरनेट पर डालने वाले जाधवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र और उनके पड़ोसी को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किए जाने के विवाद का जिक्र किया था। महापात्र और उनके पड़ोसी पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रेल मंत्री मुकुल राय और उनके पूर्ववर्ती दिनेश त्रिवेदी के एक कार्टून को इंटरनेट पर अपलोड किया।


वो कार्टून यह था.

http://abhisays.com/wp-content/uploads/2012/04/cartoon.jpg

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:30 PM
उत्तर कोरिया ने सैन्य परेड में नई मिसाइल पेश की

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने रविवार को प्योंगयांग में सैन्य परेड के दौरान नई दिखने वाली मिसाइल पेश की। उत्तर कोरिया के दिवंगत संस्थापक किम इल सुंग की जन्म शताब्दी समारोह के दौरान उतारी गई मिसाइल के बारे में माना जा रहा है कि यह उस शस्त्रागार में शामिल होगी जिसने अंतर्राष्ट्रीय चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह समारोह उत्तर कोरिया के एक रॉकेट परीक्षण के दो दिन बाद आयोजित हुआ है। इस परीक्षण को मिसाइल तकनीक के उकसावे वाले परीक्षण के रूप में देख जा रहा है। हालांकि यह परीक्षण सफल नहीं हुआ था। जापान और दक्षिण कोरिया के सैन्य विशेषज्ञों ने कहा कि आज पेश की गई मिसाइल कुछ नई तरह की लग रही है और यह पिछली बार पेश की गई मिसाइल से संभवत: बड़ी है। विशेषज्ञों ने कहा कि इस पता करने के लिए आगे की जांच की जरूरत है कि क्या यह वह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल है जिसके बारे में कहा गया है कि उत्तर कोरिया पिछले काफी समय से इस पर काम कर रहा है। इस परेड में शामिल उत्तर कोरिया के कई नागरिकों ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने यह नई मिसाइल देखी है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:32 PM
प्रयाग फिल्मसिटी में रखा जाएगा अभिनेताओं के हाथों का छाप

चन्द्रकोना रोड। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने रविवार को प्रयाग फिल्मसिटी का उद्घाटन किया और वहां अपने हाथों का निशान छोड़ा। हाथों के निशान को फिल्मसिटी के संग्रहालय में रखा जाएगा। प्रयाग समूह के प्रबंध निदेशक अविक बाग्ची ने बताया कि संग्रहालय में अन्य फिल्मी हस्तियों और क्षेत्रीय सिनेमा के कलाकारों के हाथों का निशान भी रखा जाएगा। प्रयाग फिल्मसिटी निर्माताओं को निर्माण के लिए सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया कराएगी। 2,700 एकड़ में बनी यह फिल्मसिटी कोलकाता से 127 किलोमीटर दूर है। हालांकि, एक हजार करोड़ रुपए की लागत वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा होने में चार से पांच वर्ष लगेंगे, लेकिन आज शाहरुख ने इसके पहले चरण का उद्घाटन किया। इसे हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी के डिजाइनर नितिश रॉय ने डिजाइन किया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:33 PM
बॉलीवुड फिल्में रूस में फिर से दिखाने की मांग

मास्को। रूस में आधुनिक हिंदी सिनेमा को समर्पित एक फिल्मोत्सव ने यहां हिंदी सिनेमा के प्रदर्शन की मांग फिर से जिंदा कर दी। बीस साल पहले रूस में भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन अचानक बंद कर दिया गया था। इस समारोह का उद्घाटन विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने किया। इस समारोह में अनेक फिल्म आलोचकों के अलावा भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के विद्यार्थी भी शामिल हुए। इस अवसर पर यह मांग उठी कि भारतीय फिल्में रूसी सब-टाइटलों के साथ रूसी सिनेमाघरों में फिर से दिखाई जाएं। उनका कहना था कि बाजार में नवीनतम बॉलीवुड फिल्मों की नकली वीसीडी और डीवीडी मिल जाती है लेकिन उससे थियेटर में फिल्म देखने का मजा नहीं मिलता। समारोह के महानिदेशक ल्यूडमिला लिपेइको के मुताबिक, आने वाले समय में दोनों देश एक साथ मिलकर फिल्में बना सकें, इसके लिए भारतीय और रशियाई निर्माता व निर्देशकों सेंट पीटर्सबर्ग में सम्मेलन करेंगे। भारत और रूस के रिश्तों को दर्शाते इस समारोह में बॉलीवुड की हालिया 15 फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों में थ्री इडियट्स, वेक अप सिड और जोधा अकबर शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:34 PM
बेटी को ‘हीरोगीरी’ दिखाएंगे अनिल कपूर

मुम्बई। अभिनेता अनिल कपूर को अपनी बेटी रिया की फिल्म ‘हीरोगीरी’ के लिए आडिशन देना होगा और वे इसके लिए तैयार हैं। अपने आडिशन के बारे में अनिल कहते हैं, मैं भी इस फिल्म में रोल के लिए कोशिश कर रहा हूं। इसके लिए आडिशन भी दूंगा। अगर रिया को मैं उस रोल के लिए सही लगता हूं तो शायद मैं फिल्म में दिखूं। वरना जो अभिनेता इस रोल में जंचेगा वहीं फिल्म में होगा। ‘हीरोगीरी’ की कहानी एक ऐसे साधारण आदमी के इर्द गिर्द घूमती है जिसके पास असाधारण ताकतें हैं। रिया के प्रोडक्शन में बनने वाली यह फिल्म माणिक धर की लिखी एक किताब पर आधारित है। फिल्म के सितारों के बारे में अनिल कहते हैं कि अभी तक फिल्म के किरदारों के लिए अभिनेताओं के नाम तय नहीं हो पाए हैं। फिलहाल पटकथा पर काम किया जा रहा है। पटकथा के सुनिश्चित होते ही किरदारों के लिए नाम तय कर लिए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:35 PM
प्रशिक्षक विमानों और सिमुलेटर की गंभीर कमी का सामना कर रही है वायु सेना

नई दिल्ली। एक संसदीय समिति को सूचित किया गया है कि भारतीय वायु सेना प्रशिक्षक विमान और सिमुलेटर की गंभीर कमी का सामना कर रही है जबकि लड़ाकू स्क्वाड्रन की संख्या घट रही है और कुछ हवाई क्षेत्रों में कुछ लैंडिंग सुविधाएं नहीं हैं। भारतीय वायुसेना में 34 लड़ाकू स्क्वाड्रन हैं जबकि स्वीकृत स्क्वाड्रनों की संख्या 42 हैं और 12वीं योजना अवधि के दौरान इसके घटकर 31 पर पहुंचने की संभावना है। इस बात की जानकारी रक्षा मामलों पर संसद की स्थाई समिति को भारतीय वायु सेना और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की ओर से हाल में दी गई प्रस्तुति के दौरान दी गई। अधिकारियों ने बताया कि जिस दर से लड़ाकू विमानों को वायु सेना में शामिल किया जा रहा है उसकी तुलना में तकनीकी अवधि पूरा करने के बाद सेवा से हटाए जाने वाले लड़ाकू विमानों की संख्या कहीं अधिक है। बारहवीं और 13वीं योजना अवधि के दौरान मिग-21 और मिग-27 के विभिन्न संस्करणों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है और इन्हें सू-30 एमकेआई, मध्यम मल्टी रोल लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू विमान और पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान से बदलने की योजना है। अधिकारियों ने पाया कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि शामिल करने की प्रक्रिया विमानों को हटाए जाने की कवायद के अनुपात में नहीं की गई है। प्रशिक्षक विमान के संबंध में समिति को बताया गया कि वायु सेना को 191 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट (बीटीए), 85 इंटरमीडिएट जेट ट्रेनरों (आईजेटी) और 106 एडवांस्ड जेट ट्रेनरों की जरूरत है। वायु सेना के पास बेसिक ट्रेनर विमान नहीं है क्योंकि 31 जुलाई 2009 को भीषण दुर्घटना के बाद एचपीटी-32 बेड़े के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:36 PM
‘राष्ट्र विरोधी’ नेटवर्क का पर्दाफाश

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर पुलिस की साइबर क्राइम प्रकोष्ठ ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते हुए राज्य में लोगों को भड़काने वाले युवाओं के एक नेटवर्क के पर्दाफाश का दावा किया है। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) एसएम शाही ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते हुए पिछले कुछ वर्षों के दौरान परेशानियां उत्पन्न करने वाले लोगों की हमने पहचान की है। उन्होंने बताया कि युवाओं से पुछताछ की जा चुकी है लेकिन इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने छानबीन या अब तक की कार्रवाई के बारे में किसी प्रकार की अन्य जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा। इस संबंध में अब तक करीब 20 वर्ष की उम्र के चार युवाओं से पूछताछ हो चुकी है और वे श्रीनगर शहर के रहने वाले हैं। वे फेसबुक पर वी लव सैयद अली शाह गिलानी, फ्रीडम आफ डॉन, बलाई खुदा, आलोव जैसे पेज का संचालन करते थे जिन्होंने कथित तौर पर अलगाववादी एजेंडे और 2010 में गर्मियों के दौरान पथराव की घटना का समर्थन किया।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:37 PM
पाकिस्तान की धरोहर बनेगा दिलीप कुमार का घर

इस्लमाबाद। पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के पैतृक आवास को पाकिस्तानी प्रशासन अधिग्रहित कर रहा है ताकि इस जर्जर इमारत को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया जा सके। इस इमारत को अधिग्रहित करने का कार्य अंतिम चरण में है। मोहल्ला खुदादाद के डोमा गली में हरेभरे क्षेत्र में स्थित इसी घर में मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का 11 दिसंबर 1922 को जन्म हुआ था। इलाके के धनाढ्य फल विक्रेता लाला गुलाम सरवर के पुत्र दिलीप कुमार का बचपन किस्सा खवानी बाजार की गलियों में गुजरा जहां मध्य एशिया से यात्री और व्यापारी एक-दूसरे को किस्सा कहानियां सुनाया करते थे। पिछले वर्ष दिसंबर में खैबर पख्तुनख्वां प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने बॉलीवुड के दिग्गज दिलीप कुमार और राज कपूर के पेशावर स्थित पैतृक आवास को अधिग्रहित करने की योजना की घोषणा की थी ताकि इन्हें राष्ट्रीय धरोहर बनाया जा सके। अधिकारियों ने कहा कि दिलीप कुमार के घर को अधिग्रहित करने का कार्य अंतिम चरण में है। प्रांत के सूचना विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुहैबुद्दीन ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वां सरकार दिलीप कुमार के पैतृक आवास के वर्तमान मालिक से इसे खरीदने के लिए बात कर रही है। इस विषय पर बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि मकान के अधिग्रहित होने के बाद प्रांतीय सरकार इसका संरक्षण करेगी। अधिग्रहण प्रक्रिया के पूरा होने जाने के बाद इसके रखरखाव की रणनीति तैयार की जाएगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दो मंजिला इस इमारत की निचली मंजिल में तीन कमरे और एक आंगन है। पहली मंजिल पर दो और कमरे है। कमरे में लकड़ियों से बनी खिड़की है। इस इमारत के वर्तमान मालिक इकरामुल्ला खान इसका इस्तेमाल सामान के गोदाम के रूप में कर रहे हैं। खान ने कहा कि उन्होंने दिलीप कुमार की कोई भी फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह इस बात से खुश है कि सरकार इस मकान को संरक्षित करना चाहती है। खान ने कहा कि मैंने सरकार से पांच करोड़ रुपए की मांग की है लेकिन सरकार तीन करोड़ रुपए देने पर सहमत हुई है। मुझे उम्मीद है कि सभी विषय जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के पिता ने खान के साले यूसुफ कुरैशी को 1943 में मकान दिया और उन्होंने (इकरामुल्ला खान) इसे 2005 में खरीदा।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:37 PM
विश्व आईटी मंच की बैठक पहली बार भारत में

नई दिल्ली। विश्व आईटी फोरम की बैठक में लगभग 30 देशों के भाग लेने की संभावना है। यह पहला मौका है जब मंच की बैठक भारत में हो रही है। इलेक्ट्रानिक्स और आईटी विभाग ने बयान में कहा कि विश्व आईटी फोरम महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसके जरिये मेजबान देश की उपलब्धियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाया जाता है। अब तक भारत केवल क्षेत्रीय आईसीटी तथा ई-गवर्नेन्स जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी की है। सूचना प्रौद्योगिकी तथा दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। बयान के अनुसार, बैठक में दक्षिण कोरिया, कनाडा, नाइजीरिया, केन्या, मलेशिया, एस्टोनिया, मालदोवा तथा भारत के केंद्र एवं राज्य के अधिकारी इसमें भाग लेंगे।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:38 PM
अब जीवन में केवल एक बार हज सब्सिडी, केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि उसने हज यात्रा पर जाने वाले मुस्लिमों को सरकारी सब्सिडी के संबंध में वर्तमान पांच साल में एक बार की नीति को बदलते हुए जीवन में एक बार की नीति अपनाने का फैसला किया है। शीर्ष अदालत के समक्ष पेश हलफनामे में सरकार ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए नए दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं कि कभी हज पर नहीं गए आवेदकों को प्राथमिकता दी जाए। केन्द्र ने कहा कि यह बड़ा बदलाव है जिसे पहली बार पेश किया गया है कि भारतीय हज समिति (एचसीओआई) के जरिए आवेदन करने वाले हज तीर्थयात्रियों की संख्या वर्तमान पांच साल में एक बार की नीति की जगह जीवन में एक बार की नीति से सीमित की जाए। केन्द्र ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि हाजी जीवन में केवल एक बार सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा पाएं। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि प्राथमिकता उन आवेदकों को दी जाए जो कभी हज पर नहीं गए हैं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:39 PM
दिखाई दिया फुकुशिमा परमाणु संयंत्र का नुकसान

टोकियो। टोकियो विद्युत ऊर्जा को. ने पानी के अंदर कैमरे से ली गई तस्वीरों को जारी किया है जिसमें फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में हुए नुकसान को दिखाया गया है। टेप्को (टीईपीसीओ) ने शुक्रवार को तस्वीरें जारी करने के बाद बताया कि तस्वीरों में पुल में गिरा 35 टन का क्रेन भी दिखता है, जो संभवत: पिछले साल मार्च के महीने में आए सुनामी और भूकंप के कारण तीन दिन तक चले हाइड्रोजन विस्फोट के कारण पुल में गिर गया होगा। इन तस्वीरों में 11.8 मीटर गहरे इस पुल में तीन नंबर रिएक्टर की इमारत के लोहे के फे्रम मुड़े हुए रूप में भी दिखे हैं। यह दूसरा मौका है जब टेप्को ने पानी के अंदर कैमरे से ली गई तस्वीर द्वारा रिएक्टर के भीतरी भाग को दिखाया है।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:39 PM
भ्रष्टाचार उन्मूलन में एसएमएस, ईमेल का इस्तेमाल करेगा सीवीसी

नई दिल्ली। बेहतर पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के तेजी से निपटान के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) शिकायतकर्ता को उनकी शिकायत की स्थिति के बारे में जल्द एसएमएस या ईमेल भेजने की तैयारी कर रहा है। सीवीसी ने सभी सरकारी विभागों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों से कहा है कि वे लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए विशेष रूप से विकसित आॅनलाइन आवेदन का इस्तेमाल करें। सीवीसी के एक अधिकारी ने कहा कि आयोग इस प्रणाली पर काम कर रहा है। शुरुआत में हमने अपने मुख्य सतर्कता अधिकारियों से कहा है कि वे इसे इस्तेमाल करें। बाद में हम शिकायतकर्ता को अलर्ट भेजना शुरू करेंगे। आनलाइन प्रणाली सभी स्रोतों से इलेक्ट्रानिक तरीके वाली शिकायतों को देखती और उसका तेजी से निपटान सुनिश्चित करती है। अधिकारी ने हालांकि कहा कि बड़े भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें, जिसमें आयोग मुख्य सतर्कता अधिकारियों की कार्रवाई रपट मांगेगा, शुरुआत में यह प्रणाली इनके लिए लागू नहीं होगी। अधिकारी ने कहा कि हम उन शिकायतों के साथ शुरुआत कर रहे हैं जिनमें आवश्यक कार्रवाई की जरूरत है। भविष्य की रणनीति इनके नतीजों पर निर्भर करेगी।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:39 PM
अगले सप्ताह चौथी शादी रचाएंगे जुमा

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा अगले सप्ताह चौथी शादी रचाने की तैयारी में हैं। मीडिया में आज आई खबरों के अनुसार, 12 अप्रेल को 70 वर्ष के हुए जुमा नकांडला में पारंपरिक समारोह में अगले सप्ताह वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। ‘संडे टाइम्स’ ने खबर दी कि ग्लोरिया बोंगेकिले नेमा का जुमा के साथ तीन साल का बेटा है और वह राष्ट्रपति की चौथी पत्नी होंगी। जुमा के प्रवक्ता मैक महाराज के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति नकांडला में एक निजी पारंपरिक समारोह में अगले सप्ताह मंगेतर बोंगी नेमा के साथ रिश्तों को औपचारिक रूप देंगे। नेमा पिछले साल जुमा की फ्रांस की राजनयिक यात्रा पर उनके साथ गई थीं।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:41 PM
सीरिया पर्यवेक्षक दल को सुरक्षा परिषद की मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है, जिसमें सीरिया में ‘नि:शस्त्र’ पर्यवेक्षकों के एक दल को भेजने की बात की गई है। यह प्रस्ताव फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका सहित आठ देशों की ओर से लाया गया था। 15 देशों की संस्था ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि 30 सैन्य पर्यवेक्षकों को सीरिया भेजा जाएगा। ये पर्यवेक्षक सीरिया में सभी पक्षों की ओर से संघर्ष विराम को लेकर हुए समझौते के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे। इस प्रस्ताव में सीरिया की बशर अल असद सरकार और विपक्ष दोनों से आह्वान किया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि पर्यवेक्षकों का यह दल अपना कामकाज सुचारू रूप से कर सके। प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करते हुए भारत ने कहा कि उसने सीरिया संकट के समाधान को लेकर किए जा रहे प्रयासों का निरंतर समर्थन किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने सुरक्षा परिषद में कहा कि विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के शांति दूत कोफी अन्नान से बात की है और उनके मिशन का समर्थन किया।

Dark Saint Alaick
15-04-2012, 10:44 PM
मुलायम से मिलेंगे पुराने दौर के फक्कड़ समाजवादी

हरदोई। उत्तर प्रदेश में सत्ता में भागीदारी की चाहत अब पुराने समाजवादियों को भी सताने लगी है और बुरे दिनों में समाजवाद का झण्डा लेकर चलने वाले पुराने समाजवादी भी अब सत्ता में सीधे अपनी भागीदारी चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 75 साल की उम्र के पुराने फक्कड समाजवादी नेता प्रशद मिश्रा आज ग्यारह लोगों के साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पैदल हरदोई से रवाना हुए। उनकी मांग है कि पार्टी महासचिव डा. अशोक बाजपेयी को प्रदेश मंत्रिमण्डल में स्थान मिले और अच्छे दिन में पार्टी उनकी सुध लेगी तथा उनको भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाए। चार दिन की पैदल यात्रा कर मुलायम सिंह यादव से मिलने का संकल्प लेकर निकले मिश्रा को पार्टी के जिला कार्यालय से सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर रवाना किया। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे मिश्रा 19 अप्रेल को पैदल चलकर हरदोई से लखनऊ पहुंचेंगे और अपनी यात्रा के दौरान वह सपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे । पैदल यात्रा पर रवाना होने से पहले मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि वह लोकतंत्र सेनानी रहे हैं और समाजवादी आंदोलन से हमेशा जुड़े रहे हैं। उनको पूर्व में एग्रो का निदेशक भी बनाया गया था लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी के पूरे बहुमत में होते हुए भी हरदोई को उत्तर प्रदेश कैबिनेट में स्थान नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:07 AM
टाइटैनिक के डूबने की जगह पर मिलेंगे अमेरिकी, ब्रिटिश पोत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15743&stc=1&d=1334516791

हैलीफैक्स। टाइटैनिक के दीवाने अमेरिकी और ब्रिटिश पोतों में सवार होकर उस स्थान पर जा रहे हैं, जहां आज से 100 साल पहले टाइटैनिक बर्फ के पहाड़ से टकराकर डूब गया था। टाइटैनिक हादसे के 100 साल पूरे होने पर इसकी स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हादसे की 100वीं बरसी का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। कलाकार, वैज्ञानिक और संग्रहालय ब्रिटेन, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका में महीनों से तैयारियों में जुटे थे। टाइटैनिक का निर्माण बेलफास्ट में हुआ था। यह साउथैम्पटन से न्यूयार्क की ओर जा रहा था, लेकिन शवों को लेने के लिए जहाज हैलीफैक्स से भेजे गए थे। हादसे में मरे 1514 लोगों में से 150 लोग यहां दफन हैं। दो क्रूज पोतों एमएस बैलमोरल (साउथैम्पटन से) और अजमारा (न्यूयार्क सिटी से) में 1700 से अधिक लोग सफर पर निकले हैं। उनकी योजना उस स्थान पर मिलने की है जहां टाइटैनिक डूबा था। यात्री हैलीफैक्स के करीब 800 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में जहाज के डूबने के समय और दुर्घटना के स्थल पर तड़के दो बजकर 20 मिनट पर श्रद्धांजलि के तौर पर समुद्र में पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:07 AM
शैडो आफ द टाइटैनिक : हादसे में जिंदा बचे लोगों की सच्ची कहानियां

नई दिल्ली। टाइटैनिक जहाज हादसे की पृष्ठभूमि में पुस्तक लिखने वाले लेखक एंड्रयू विल्सन का कहना है कि 15 अप्रेल 1912 की दिल दहला देने वाली रात की आवाजें टाइटैनिक हादसे में जिंदा बचे 705 लोगों की जिंदगी में हमेशा कौंधती रहीं। विल्सन ने ‘शैडो आफ द टाइटैनिक : द एक्स्ट्राआर्डीनरी स्टोरीज आफ दोज हू सर्वाइव्ड’ पुस्तक में इन यादों को संजोया है। उनका कहना है कि इस हादसे में जिंदा बचे लोगों में से कुछ को पूर्वाभास हो गया था कि कुछ होने वाला है और कुछ अन्य लोगों ने अपना जीवन बचाने को प्राथमिकता दी थी। इस पुस्तक में विल्सन ने उन यात्रियों की जिंदगियों पर नए सिरे से प्रकाश डाला है, जिनके मन में इस हादसे की यादें अब भी ताजा हैं। विल्सन ने कहा कि जब मैंने इस पुस्तक को लिखना शुरू किया, तो मैंने अपने सामने यह चुनौती रखी कि क्या मैं टाइटैनिक के बारे में कुछ नया लिख सकता हूं? टाइटैनिक से जुड़ी पुरानी सभी कहानियां बचाव पोत कारपैथिया के साथ खत्म होती हैं। विल्सन ने कहा कि मैंने उत्सुकता की स्थिति में यह शुरू किया और फिर यह पाया कि जिंदा बचे लोगों के बारे में पत्रों, डायरियों जैसी कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में कुछ नहीं छपा है और जो लंदन के नेशनल मैरीटाइम म्यूजियम में मौजूद हैं। यह बहुमूल्य सामग्री थी और मैंने इनका उपयोग पुस्तक के आधार के तौर पर किया। फिर मैंने जिंदा बचे लोगों के रिश्तेदारों और मित्रों को खोजना शुरू किया और मैंने टाइटैनिक हादसे में अंतिम जिंदा बची मिलविना डीन के निधन से पहले उनसे बातचीत की। यह शोध करने में में आनंद आया, यह खोजी बनने जैसा था। उन्होंने कहा कि इस जहाज पर सवार कुछ लोग को पूर्वाभास हुआ कि यह उनकी अंतिम यात्रा साबित होगी। लेखक ने कहा कि जिंदा बचे कुछ लोगों ने जहाज पर सवार होने से पहले बेचैनी महसूस की थी। प्रथम श्रेणी के यात्री एडिथ रोसनबाम को जहाज पर बेचैनी महसूस नहीं हुई, जबकि अपने पति और सात वर्ष की बेटी इवा के साथ यात्रा कर रही द्वितीय श्रेणी की यात्री एस्थर हार्ट किसी रात सो नहीं पाई, क्योंकि उन्हें पूर्वाभास हुआ कि इस जहाज के साथ कुछ होने वाला है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:08 AM
टाइटैनिक के कीचड़ में मानव अवशेष हैं : अमेरिकी अधिकारी

न्यूयार्क। अमेरिकी अधिकारी ने अनुमान जताया है कि उत्तरी अटलांटिक सागर में 100 साल पहले डूबे अमेरिकी जहाज के कीचड़ में कुछ इंसानों के अवशेष बचे हो सकते हैं। राष्ट्रीय सामुद्रिक एवं पर्यावरण प्रशासन के निदेशक जेम्स डेलगादो ने कहा कि फारेंसिक जांच में पाया गया है कि समुद्र की कीचड़ में कुछ मानव अवशेष हो सकते हैं। जेम्स डेलगादो ने कहा है कि 2004 में एक छायाकार ने जहाज की कीचड़ में किसी इंसान के कोट और जूते वाली तस्वीरें खींची थीं। उन्होंने कहा, कि यह एक दिलचस्प मामला है और ऐसा लगता है जैसे कोई वहां आराम कर रहा हो। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह इससे सम्बंधित सभी तस्वीरें जारी कर दी जाएंगी।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:09 AM
मिस्र में 10 उम्मीदवारों पर प्रतिबंध

काहिरा। मिस्र के चुनाव आयोग ने पूर्व खुफिया प्रमुख उमर सुलेमान और मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़े खैरात अल शतर समेत राष्ट्रपति पद के 10 संभावित उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि इन 10 लोगों में हाजिम अबू इस्माईल समेत दो अन्य उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस्माईल एक प्रमुख दावेदार माने जाते रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त फारुक सुल्तान ने इस निर्णय की पुष्टि की। उन्होंने इसके सम्बंध में किसी कारण अथवा अयोग्ता के बारे में बताने से इंकार कर दिया। बीबीसी की खबर के अनुसार मुबारक के पूर्व सहयोगी सुलेमान के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन के बाद व्यापक विरोध हुआ था। राष्ट्रपति पद के लिए सुलेमान की दावेदारी को इसलिए समाप्त कर दिया गया क्योंकि वह आखिरी समय में पर्याप्त उम्मीदवारों का समर्थन हासिल नहीं कर सके। इसके अलावा कट्टरवादी इस्लामी नेता अबू इस्माइल की दावेदारी उसकी मां की अमेरिकी नागरिकता के कारण खारिज की जा रही है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:15 AM
मोटापे से आईसीयू की जरूरत तेजी से बढेगी

जयपुर। लीड्स में वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अनुसंधानकर्ता डॉ. अभिराम मलिक ने एक यूरोपीय अध्ययन के हवाले से कहा है कि विश्व में बढ़ रहे मोटापे को देखते हुए 2020 में अस्पतालों में गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू की जरूरत तेजी से बढ़ेगी। पी.जी.आई. रोहतक के चेस्ट मेडिसिन विभागाध्यक्ष ध्रुव चौधरी ने डॉ. मलिक के कथन का समर्थन करते हुए कहा कि मोटापे और बदल रही जीवन शैली के कारण आने वाले सालों में अत्याधुनिक आईसीयू की जबर्दस्त मांग होगी। मलिक ने कहा कि खानपान व रहन सहन में हो रहे बदलाव के कारण विश्व में मोटापे के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मोटापे के चलते लोगों के अंग खराब होने के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन हालात को देखते हुए जिला और उप जिला अस्पतालों में आईसीयू की मांग बढेþगी, निजी अस्पताल संचालकों और सम्बधित सरकारों को इस पहलू को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। ‘क्रिटिकल केयर’ विषय पर गुलाबी नगरी में चार दिवसीय संगोष्ठी में हिस्सा लेने आए प्रो. मलिक ने अध्ययन के हवाले से कहा कि वर्ष 2020 के आईसीयू कागज मुक्त होगा। आईसीयू में वैज्ञानिक खोज के बाद विकसित हुई तकनीकें काम में आएंगी। मरीजों को कृत्रिम श्वास देने के लिए नए तरीके काम में लिए जाएंगे। आईसीयू में अल्ट्रासाउंड और इको की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि इस दौर में आईसीयू में आए गंभीर रोगियों के उपचार के बारे में निर्णय आईसीयू में काम करने वाले चिकित्सक ही करेंगे। डॉ. चौधरी ने कहा कि मोटापे के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि लोगों की जीवन पद्धति बदल गई है। उन्होंने कहा कि जीवन पद्धति बदल जाने और अधिक परिश्रम वाला काम नहीं करने के कारण मधुमेह तथा हृदय रोगियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए अस्पतालों में आईसीयू की मांग तेजी से बढेगी। प्रो. मलिक के अनुसार वर्ष 2020 के आईसीयू क्यूबिकल टाइप के होंगे, ताकि संक्रमण और जगह न फैले। उन्होंने कहा कि आईसीयू में वैज्ञानिक पहलुओं के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक पहलुओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब मरीज या उनके साथ आए लोग आईसीयू को काफी खर्चीला मानते थे लेकिन अब यह धारणा बदलती जा रही है और कहा जा सकता है कि आईसीयू खर्चीला नहीं है बल्कि यह गंभीर मरीजों की स्थिति में सुधार लाने का बेहतरीन साधन है। आईसीयू में मेकेनिकल वेंटिलेटर बीमार लोगों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए बेहद जरूरी है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:24 AM
अठावन अक्षरवाले गांव आने का न्यौता
वैल्श के प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीयों को देखना चाहिए यह स्थल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15744&stc=1&d=1334517851

नई दिल्ली। अठावन अक्षरों के लंबे नाम वाला वैल्श (इंग्लैंड) का एक गांव आसपास पानी और धनी हरियाली से घिरा एक खूबसूरत गांव, एक हिट पर्यटन स्थल, वैल्श के प्रधानमंत्री कारविन जोन्स ने भारतवासियों को वैल्श आ कर वहां की खूबसूरती निहाने और खास तौर पर इसी अनूठे गांव में आने का न्यौता दिया है। वैल्श को भारत में एक नायाब पर्यटन स्थल और निवेशकों के लिए एक बेहतरीन जगह सुझाने के मिशन के साथ भारत आए जोन्स ने एक साक्षात्कार में भारतीयों को यह न्यौता दिया, साथ ही इस गांव के लंबे से नाम को भी अपने हाथों से लिख कर दिया। जोन्स ने कहा कि वैल्श की गोद में लगभग तीन हजार की आबादी वाला यह गांव हिट पर्यटन स्थल हैं। उन्होंने कहा कि खेद की बात है कि हम वैल्श की खूबसूरती अभी भारत तक पहुंचा नहीं पाए हैं। ऐसे लाजवाब देश और खासतौर पर इस गांव के बारे में भारतीय जानें, यह हम चाहते हैं। गांव के नाम के उच्चारण की जटिल प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया गांव के नाम का उच्चारण अभ्यास से ही हो पाता है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर से सैलानी इस गांव में आते हैं और गांव के स्टेशन पर लगी नाम का लंबी पट्टिका के साथ अपना फोटो खिंचवाते है तथा पासपोर्ट पर इस गांव के लंबे नाम की मोहर भी लगवाते है। जोन्स ने बताया कि इंग्लैंड में यह आधिकारिक रूप से सबसे लंबा नाम वाला गांव है साथ ही दुनिया के सबसे लंबे नामों वाले चुनींदा गांवों/ शहरों में से एक है। मुक्त शब्द कोष वीकिपीडिया के अनुसार भी यह यूरोप का भी सबसे लंबे नाम वाला गांव है। इतने लंबे नाम को बोलने का बोझ नहीं झेल पाने वालों के लिए गांव का छोटा नाम भी है। ला फेयर पी जी व्यवासायिक तथा पर्यटन स्थल के रूप से विकसित करने की दृष्टि से यहां की ग्राम परिषद ने 19वीं शताब्दि की शुरुआत में गांव को यह नाम दिया। जानकारों के अनुसार अक्सर बाहरी लोगों के लिए गांव का नाम पूरा बोल पाना इम्तहान होता है वहीं वे स्थानीय लोगों को आसानी से गांव का पूरा नाम बोल पाने पर हक्केबक्के रह जाते है। एंगलसी द्वीप पर मेनाई जल संधि तथा बेंगपेट की खाड़ी से घिरे गांव की 76 प्रतिशत आबादी वैल्श बोलती है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:56 AM
ओबामा ने किया जल्द आव्रजन सुधार का वादा

कार्टागेना। अमेरिकी हिस्पानवियों के साथ एक विशेष वादे में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में आव्रजन नीति पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐसा मुद्दा है जिसका मुझे बेहद ख्याल है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत है। टेलीविजन पर साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह इस साल आव्रजन नीति पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस में रिपब्लिकन से समर्थन नहीं मिलेगा। ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को आव्रजन पर चरमपंथी करार दिया। उन्होंने कहा कि रोमनी उन कानूनों का समर्थन करते हैं जो लोगों को रोकेगा और नागरिकता सम्बंधी उनके दस्तावेज की मांग इस धारणा से करेगा कि वे अवैध हैं।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:57 AM
अमेरिका के साथ भारत ने उठाया शाहरुख प्रकरण

न्यूयार्क। भारत ने न्यूयार्क के एक हवाई अड्डे पर अभिनेता शाहरुख खान को दो घंटे तक रोके जाने के मामले को अमेरिका के साथ उठाया है और उसे अपनी ‘गहरी चिंता’ से अवगत कराया है। वाशिंगटन में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने कहा कि हमें विदेश मंत्रालय के समक्ष मुद्दा बुलंद किया है। भारत पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सम्मेलन में हिस्सा लेने आई निरुपमा ने कहा कि भारतीय सुपरस्टार को रोके जाने की यह घटना ऐसी है जो घटित नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर भारत से बाहर भी चिंता जताई गई क्योंकि खान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाली एक शख्सियत हैं। शाहरुख को पिछले दिनों न्यूयॉर्क के एक हवाई अड्डे पर उस वक्त रोक लिया गया था, जब वह येल विश्वविद्यालय में छात्रों को सम्बोधित करने के लिए एक निजी विमान से जा रहे थे। उनके साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी थीं।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:57 AM
सेक्स स्कैंडल को लेकर 11 अमेरिकी जासूस निलंबित

कार्टाजेना। सेक्स स्कैंडल से जूझ रही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की कोलंबिया यात्रा से जुड़े 11 एजेंटों को निलंबित कर दिया है। मीडिया में ऐसी खबरें प्रकाशित हुईं कि उन्होंने वेश्याओं का इस्तेमाल किया। मामले में पांच अमेरिकी सैन्य कर्मियों की जांच की जा रही है और उन्हें वापस बैरकों में सीमित कर दिया गया है। अमेरिकी सीके्रट सर्विस के सहायक निदेशक पॉल मोरिसी ने बताया कि सीकेट सर्विस कर्मियों के खिलाफ आरोप गुरुवार को लगाए गए। इनमें विशेष एजेंट और यूनीफॉर्म डिविजन अधिकारी शामिल हैं। बहरहाल, उनमें से किसी को ओबामा की व्यक्तिगत सुरक्षा के काम में नहीं लगाया गया था। एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि आरोपों की प्रवृत्ति और व्यक्तिगत खराब आचरण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण सीके्रट सर्विस ने इन व्यक्तियों को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त करने का फैसला लिया है। मामले में शामिल कर्मियों को शनिवार को पूछताछ के लिए सर्विस के वाशिंगटन मुख्यालय में ले जाया गया।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:57 AM
लीबियाई मुफ्ती दिखाएंगे राह

त्रिपोली। एक इस्लामिक देश से लोकतांत्रिक राष्ट्र बनने की ओर संघर्षरत लीबिया के सर्वोच्च मुफ्ती वहां के नेताओं और नागरिकों के लिए शक्तिशाली धार्मिक नेता के तौर पर उभरे हैं। पिछले साल अक्टूबर में जब गद्दाफी को पकड़ा और मारा गया तो सर्वोच्च मुफ्ती ने ही उन्हें ‘काफिर’ घोषित करते हुए नमाज-ए-जनाजा के लिए अयोग्य ठहराया था। लीबिया की नई सत्ता ने शेख सादेक अल गरिआनी को देश का शीर्ष धार्मिक प्राधिकार बनाया जो यह तय करेगा कि इस्लाम के हिसाब से क्या सही है और क्या गलत है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 12:59 AM
सीरिया में शांति स्थापना के नए मसौदे से रूस संतुष्ट

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विटली चुरकिन ने कहा कि सीरिया में शांति स्थापना के मद्देनजर पश्चिमी देशों और अरब लीग के नवीनतम प्रस्तावित मसौदे पर उनके देश ने संतुष्टि जाहिर की है। चुरकिन ने संवाददाताओं से कहा कि प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक नवीनतम मसौदे पर रूस अब संतुष्ट है। नए मसौदे में सीरिया में लागू संघर्ष विराम की समीक्षा के लिए वहां संयुक्त राष्ट्र की ओर से निहत्थे पर्यवेक्षकों का पहला जत्था तैनात किए जाने का प्रस्ताव है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रूस और चीन ने पिछले 13 माह से सीरिया में जारी संघर्ष के लिए असद सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पर दो बार वीटो कर चुके हैं। हालांकि वे अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दूत कोफी अन्नान की योजना के समर्थक हैं।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 01:00 AM
लुप्त होने के बाद ‘भगत’ फिर हुआ जीवंत

आगरा। हाल में सपन्न ‘ताज महोत्सव’ में ‘भगत’ नामक दुर्लभ लोक नाट्य शैली में ‘मेरे बाबुल का बीजना’ की प्रस्तुति ब्रज के लोक सांस्कृतिक कोहासे में एक ऐसी ऐतिहासिक घटना है, जिसकी आने वाले सालों में दूसरी लोक विधाओं पर भी गहरी छाप पडेþगी। सैंतालीस साल बाद पहली बार ‘भगत’ शैली के लोक नाट्य के मंचन ने इस विधा के लुप्त होने के खतरे को कुछ हद तक कम कर दिया है। ‘भगत रंगलीला’ के निदेशक अनिल शुक्ल ने बताया कि इस लोक नाट्य का जिक्र अबुल फजल की ‘आइन-ए-अकबरी’ में मिलता है। वस्तुत: आगरा के किले के पीछे स्थित ताजगंज की चारण परंपरा के गायकों की ‘भांड़’ जनजाति के चंद विद्रोही युवाओं ने सोलहवीं शताब्दी में ‘भांड़ भगत’ के नाम से एक नई लोक नाट्य परंपरा को जन्म दिया। सारी रात चलने वाले इसके प्रदर्शनों में स्थानीय सामंतों और सेठ साहूकारों के क्रिया कलापों पर गहरे कटाक्ष होते थे। उन्होंने बताया कि यह आमजन में अत्यंत लोकप्रिय हुई, लेकिन 18वीं शताब्दी तक आते आते इसे प्रतिबंधित कर दिया गया। लगभग 100 साल बाद सन 1827 में आगरा के मोहल्ला मोतीकटरा के भांड़ जनजाति के लोक कवि और ब्रज संगीत के मर्मज्ञ चौहरी राय ने पहली बार भगत शैली में ‘बसंत’ नाम से मंचन किया। उन्होंने बताया कि 20वीं सदी की शुरुआत तक पूरे शहर में ‘भगत’ के 18 अखाडेþ खड़े हो गए। इनमें काम करने वाले ज्यादातर कलाकार दलित और पिछड़ी जातियों के होते थे। इसे बढ़ावा देने वाले आगरा के सेठ साहूकार होते थे। इन सेठों ने सोने चांदी और रुपए से इस कला को भव्य और खर्चीला तो बना दिया, लेकिन इस भौतिक नुमायश में कलातत्व गायब होता चला गया। शुक्ल ने बताया कि आजादी के बाद भारतीय समाज से अलग-अलग लकीर पीटती यह लोककला धीरे-धीरे दर्शकों में अपनी पहचान खोती चली गई और 70 के दशक तक आते आते पूर्ण रूप से मृतप्राय हो गई। उन्होंने बताया कि 2006 में स्थानीय नाट्य संस्था रंगलीला ने इसके पुनर्जागरण का बीड़ा उठाया और ‘सामाजिक कथानक एवं ट्रीटमेंट’ वाली ‘नई भगत’ का नारा दिया। शुरू में सभी खलीफा हमारे साथ आए लेकिन वे उसी परंपरावादी ‘भगत’ को खड़ा करने के पक्षधर थे जिसे 50 साल पुराना दर्शक नकार चुका था। इस बीच कुछ और अखाड़ों में भी गतिविधियां शुरू हुई हैं, लेकिन उनका जोर पुरानी परंपरागत शैली पर है। इस बारे में ‘भगत अखाड़ा दुर्गादास’ के खलीफा फूलसिंह यादव का कहना है, मेरे दूसरे खलीफा मित्रों को इतनी छोटी बात समझ में नहीं आ रही है कि जिस पुरानी शैली को 47 साल पहले का दर्शक नकार चुका है उसे आज 21वीं सदी का नया दर्शक कैसे स्वीकार कर सकता है। लोककलाओं के संरक्षण के लिए संघर्षरत अतुल यदुवंशी ने बताया, लोक नाट्य को रास, रासौ, रासक और रहस्य से जोड़कर देखा जाना चाहिए और लोक नाट्य ‘भगत’ का बहुत पुराना इतिहास रहा है। यह मुख्य रूप से मथुरा और हाथरस में प्रचलित रही है। उन्होंने बताया, उत्तर भारत के लोकनाट्य नौटंकी का ही ‘भगत’ भी एक रूप है और मंदिरों एवं आश्रम में इसे प्रदर्शित किया जाता था। इसकी प्रस्तुति देने वाले समूह ‘अखाड़े’ कहलाते थे। चार सौ साल पुराने इतिहास के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे देश में कलाओं का कोई लिखित इतिहास नहीं है, इसलिए हम तभी से इन्हें मान लेते हंै, जबसे दर्ज इतिहास मिलता है। भरत मुनि ने नाट्यशास्त्र की रचना की थी, उस वक्त लोक नाट्य परंपराएं काफी समृद्ध रही होंगी, क्योंकि उस वक्त नाट्य परंपराएं शिखर पर रही होंगी।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 03:14 PM
आईपीएल ने शुरू की ‘सुपर सिक्सेस’ स्पर्धा

नई दिल्ली। आईपीएल ने एक नयी और रोमांचक स्पर्धा ‘सुपर सिक्सेस’ शुरू की है जिसके तहत कुछ बड़े बिग हिटर एक खास गेंद पर अपनी पावरहिटिंग का नजारा पेश करेंगे। अभी तक आईपीएल के 18 मैचों में 186 छक्के लग चुके हैं । आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार पांच सुपर सिक्सेस चैलेंज का पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ। केकेआर के यूसुफ़ पठान ने चार में से एक गेंद पर छक्का 78 मीटर की दूरी तक लगाया, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने चारों गेंद पर छक्का लगाया और सबसे लंबा छक्का 83 मीटर का था। सुपर सिक्सेस में हर टीम तीन बल्लेबाजों को कुल 12 गेंद खेलने भेजेगी। हर खिलाड़ी को अभ्यास के तौर पर दो गेंद मिलेगी। हाक आई की नजर में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले को एक लाख रूपये मिलेंगे। इस मुकाबले में सभी नौ टीमें भाग लेंगी । सत्र के आखिर में ‘डीएलएफ आईपीएल सबसे लंबा छक्का’ पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी को पांच लाख रूपये मिलेंगे।

सुपर सिक्सेस चैलेंज के बाकी मुकाबले इस तरह होंगे -

24 अप्रैल : पुणे वारियर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (पुणे)।
6 मई : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई)।
13 मई : राजस्थान रायल्स (जयपुर)।
20 मई : डेक्कन चार्जर्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (हैदराबाद)।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 05:09 PM
पूर्व सैनिक संगठन ने कहा, भारत-पाक को हटाने चाहिए जवान

इस्लामाबाद। सियाचिन सेक्टर में हुए हिमस्खलन में 127 पाकिस्तानी सैनिकों के दब जाने की घटना के मद्देनजर पाकिस्तान के पूर्व सैनिक संगठन पीईएसएस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को इलाके में तैनात सभी जवानों को शांतिकालीन सीमा चौकियों तक वापस बुलाना चाहिए और दोनों देशों के बीच सौहार्र्द्रपूर्ण रिश्ते केवल राजनीति और व्यापार तक सीमित नहीं रहने चाहिए। हिमस्खलन की घटना के एक हफ्ते बाद मांग की गई है। सियाचिन क्षेत्र में हुई इस घटना में 127 जवान और 11 नागरिक बर्फ के नीचे दब गए थे। संगठन ‘पाकिस्तान एक्स सर्विसमैन सोसायटी’ ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ रिश्ते सौहार्द्रपूर्ण करने के लिए प्रयास तेज करने चाहिए क्योंकि तनाव किसी भी देश के हित में नहीं है। पीईएसएस की रावलपिंडी में हुई बैठक में ये बातें सामने आईं। सोसायटी के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज अली चिश्ती ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी देश दुश्मन नहीं हो सकते जिन्होंने एक-दूसरे को अपना सबसे पसंदीदा देश बताया है। सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि सियाचिन पर गतिरोध के चलते वहां कई लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। साथ ही पर्यावरण तथा पाकिस्तान और भारत की अर्थव्यवस्थाओं पर इसके असर की अनदेखी नहीं की जा सकती। सोसायटी ने इस बात पर खेद जताया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने हिमस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों से कोई सहानुभूति नहीं जताई। सदस्यों ने कहा कि सरकार ने अभी तक मृतकों के परिजनों के लिए किसी पैकेज की घोषणा नहीं की है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 05:10 PM
इंदिरा विश्नोई 'भगोड़ा' घोषित

जोधपुर। सीबीआई अदालत ने सोमवार को इंदिरा विश्नोई को भगोड़ा घोषित कर दिया है। वह भंवरी देवी हत्या एवं अपहरण मामले में साजिशकर्ता और एक मुख्य आरोपी है। विश्नोई पिछले पांच महीने से फरार है और सीबीआई के प्रयासों के बावजूद उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सीबीआई विश्नोई के बारे में विश्वसनीय सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी। इसके बाद एजेंसी ने सीबीआई अदालत में एक याचिका दायर कर विश्नोई को भगोड़ा घोषित कर दिया। सीबीआई ने कहा कि इंदिरा विश्नोई लगातार जांच और गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करती रही है। विशेष लोक अभियोजक एस एस यादव ने कहा कि विश्नोई को पूरी घटना की जानकारी है लेकिन इसके बावजूद वह जांच कार्य में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 82 (4) और आईपीसी की धारा 174 ए के तहत उन्हें अधिकतम सात वर्ष की सजा सुनाई जा सकती है। सीबीआई ने पुलिस के समक्ष इंदिरा विश्नोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और उच्च न्यायालय में अवमानना की याचिका दायर की थी। इस पर अभी सुनवाई होनी है। दूसरी ओर, भाजपा से अलग हुए नेता और भंवरी देवी मामले में नए संदिग्ध शंभू सिंह खेतासर ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर सीबीआई पर बिना नोटिस जारी किए गलत तरीके से उन्हें बुलाने का आरोप लगाया। खेतासर के वकील ने पी एस भाटी ने कहा कि आरोपपत्र दायर किए बिना और इस मामलों में आरोपी की पहचान किए बिना खेतासर से अवैध तरीके से पूछाताछ की जा रही है। भाटी ने कहा कि महिपाल मदेरणा के राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी होने के आधार पर खेतासर को निशाना बनाया जा रहा है। सीबीआई ने खेतासर को बिना नोटिस दिए 12 अप्रेल को बुलाया था।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 05:11 PM
एनसीटीसी आंतरिक सुरक्षा का मामला इस पर राजनीति न हो : लालू

पटना। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र को आंतरिक सुरक्षा का मामला बताते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि देश के भीतर की सुरक्षा पर किसी प्रकार राजनीति नहीं होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि एनसीटीसी आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है और देश के भीतर सुरक्षा पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। आंतरिक सुरक्षा के विषय में कोई आपत्ति है, तो वह गलत है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की नई दिल्ली में हो रही बैठक पर लालू ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है। इस पर किसी प्रकार की राजनीति की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। एक प्रश्न के जवाब में लालू ने कहा कि सेनाध्यक्ष और केंद्र सरकार के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं है। विवाद समाप्त हो चुका है। देश में गोला बारुद की कोई कमी नहीं है। देश पूरी तरह सुरक्षित है।
बंगाल में प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई निंदनीय
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्टून को पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ राज्य में की गई कार्रवाई की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को निंदा की। ममता का कार्टून सोशल नेटवर्क साइट पर पोस्ट करने वाले जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्रा के खिलाफ की गई कार्रवाई की आलोचना करते हुए लालू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं इस प्रकरण की निंदा करता हूं। पश्चिम बंगाल में बहुत गंदा काम हुआ है। लालू ने कहा कि लोग मेरा कार्टून बनाते रहते हैं। मैंने कभी आपत्ति नहीं जताई। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। उल्लेखनीय है कि महापात्रा और उनके एक मित्र को बीते 13 अप्रेल को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था और सूचना तथा प्रौद्योगिकी कानून के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मीडिया की उपज है निर्मल बाबा
लोगों पर कृपा बरसाने का दावा करने वाले निर्मल बाबा प्रकरण के खुलासे के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के बाबा मीडिया की उपज होते हैं। लालू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि निर्मल बाबा जैसे लोगों के झांसे में भोले भाले लोग आ जाते हैं। मीडिया ऐसे बाबाओं को तरजीह देता है। पेड विज्ञापन के चक्कर में मीडिया निर्मल बाबा जैसे लोगों को आगे बढ़ाता है। राजद सुप्रीमो ने कहा कि लोगों को ऐसे बाबा के चक्कर में पड़ने की बजाय सच्चे ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 05:12 PM
पंचायत चुनावों से पहले तृणमूल को खुश रखने की कांग्रेस की कवायद

कोलकाता। पूर्व में कई मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना से परहेज नहीं करने वाली कांग्रेस ने जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले सोमवार को अपने सहयोगी दल को खुश रखने की कोशिश की और कहा कि वह किसी भी हाल में पंचायत चुनावों में मत विभाजन नहीं चाहती। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्दुल मन्नान ने बताया कि कांग्रेस माकपा को हराने के हर संभव प्रयास करेगी। अगर हमें लगता है कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच लड़ाई से माकपा मजबूत हो रही है तो हम इससे परहेज करेंगे। प्रदेश की स्थिति को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर उन्हें जानकारी देने वाले मन्नान ने कहा कि पंचायत चुनावों में जिलों में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यही दिशानिर्देश होगा। यह याद दिलाने पर कि कांग्रेस सांसद और मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस प्रमुख अधीर चौधरी ने घोषणा की है कि पार्टी मुर्शिदाबाद में पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी, उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस मजबूत है जबकि तृणमूल वहां कमजोर है। तृणमूल कांग्रेस को भी विचार करना चाहिए। संभवत: तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के दबाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार अब्दुल मन्नान को हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों से हट जाने को कहा था। पार्टी के अंदरूनी जानकारों का कहना है कि आने वाले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में उसे तृणमूल की सहायता की जरूरत होगी। यह पूछे जाने पर कि पंचायत चुनावों से पहले प्रदेश के इमामों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई तोहफों की बरसात पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मन्नान ने कहा कि वाम मोर्चे की राज में मुस्लिमों को नजरअंदाज किया गया और इतिहास बताएगा कि यह कदम व्यावहारिक था या रातनीति से प्रेरित। मन्नान की टिप्पणी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य के बयान से मेल नहीं खाता जिन्होंने हाल ही में कहा कि प्रदेश कांग्रेस गठजोड़ का अपना फैसला अपने कार्यकर्ताओं पर नहीं थोपेगा।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 05:14 PM
शंकररमण मामला : आज होगी याचिका पर सुनवाई

पुडुचेरी। एक स्थानीय अदालत में शंकररमण की पत्नी की याचिका पर सुनवाई मंगलवार के लिए टाल दी है। याचिका में महिला ने कहा है कि उसकी, उसके पुत्र और पुत्री की मामले में फिर से गवाही कराई जाए। मामले में कांची पीठ के जयेन्द्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ विजेन्द्र सरस्वती मुख्य अभियुक्त हैं। प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सीएस मुरूगन ने मामले की सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया। कांचीपुरम के वरदराजपेरूमल मंदिर परिसर में मंदिर के प्रबंधक शंकररमण की तीन सितंबर 2004 को कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। शंकररमण की पत्नी पद्मा और उनका पुत्र आनंद कुमार उस अदालत में मौजूद थें। पीठासीन न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद उनके लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। पुलिस को निर्देश गया कि महिला और उसके पुत्र को कांचीपुरम स्थित घर तक पहुंचाने के लिए उनके साथ एक पुलिस निरीक्षक को भेजा जाए। पद्मा ने 10 अपे्रल को दायर एक अर्जी में उसकी फिर से गवाही करवाने का अनुरोध किया है। उसका आरोप है कि जब वह छह अगस्त 2009 में गवाही के लिए आ रही थी तो अदालत परिसर में उसे कुछ लोगों ने धमकाया था।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 05:16 PM
बापू का सामान खरीदने के लिए संगठन आगे आए
लेखक गिरिराज ने अन्ना हजारे से समर्थन मांगा

कानपुर। गांधीवादी लेखक गिरिराज किशोर द्वारा महात्मा गांधी की वस्तुओं की लंदन में नीलामी से क्षुब्ध होकर अपना पद्मश्री सम्मान वापस करने की खबर मीडिया में आने के बाद शहर की अनेक स्वंय सेवी संगठन उनके समर्थन में आ गए हैं। मानस संगम नामक संस्था ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि भारत सरकार इस सामान को नीलामी में खरीद लें और उसको खरीदने में जो पैसा सरकार का लगेगा वह जनता से चंदा करके उनकी संस्था सरकार को उपलब्ध करा देगी। उधर वरिष्ठ लेखक पदमश्री गिरिराज किशोर ने सोमवार को मशहूर समाज सेवी अन्ना हजारे से टेलीफोन पर बात की और उनसे समर्थन मांगा। जिस पर अन्ना ने चिंता जताते हुए इस मामले को उठाने का आश्वासन उन्हें दिया है। शहर की सांस्कृतिककर्मी एवं युवा कवि बद्री नारायण तिवारी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांग की है कि लंदन में 17 अपे्रल को होने वाली बापू की वस्तुओं की नीलामी को रोकने के लिए वह राष्ट्र प्रमुख होने के नाते हस्तक्षेप करें और अगर नीलामी न रुक पाए तो भारत सरकार नीलामी में इन वस्तुओं की खरीददारी कर ले और इस खरीददारी में जो भी रकम लगेगी वह मानस संगम संस्था आम जनता से जनसहयोग और चंदे के रूप में एकत्र करके भारत सरकार को दे देगी। बस हर भारतीय की तरह उनकी भी यह इच्छा है कि राष्ट्रपिता के खूून से सनी मिट्टी और अन्य सामान भारत लाया जा सके। उधर गांधीवादी लेखक गिरिराज किशोर ने बताया कि उन्होंने सुबह महात्मा गांधी की वस्तुओं की नीलामी रोकने के लिए मशहूर समाज सेवी अन्ना हजारे को फोन किया और उन्हें पूरी बात बताई और उनसे इस नीलामी को रोकने के लिए कुछ करने को कहा। गिरिराज ने कहा कि इस पर अन्ना ने उनके इस आंदोलन का समर्थन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर आवश्यक कदम उठाएंगे। गौरतलब है कि लेखक गिरिराज किशोर ने लंदन में महात्मा गांधी के खून से सनी मिट्टी एवं अन्य वस्तुओं की नीलामी को रोकने और ऐसा न होने पर पद्मश्री सम्मान वापस करने की बाबत पहले पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का कोई जवाब न आया तो उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे बापू के इन सामानों की नीलामी रोकने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा था कि अगर लंदन में 17 अप्रेल को गांधी के सामान की नीलामी हो गई तो वह बहुत दुखी होंगे इसलिए वह चाहते है कि राष्ट्रपति 18 अप्रेल के बाद का कोई समय उन्हें दे दे ताकि वह अपना पदमश्री सम्मान उन्हें वापस कर सकें। लंदन में महात्मा गांधी के खून से सनी मिटटी एवं अन्य वस्तुओं की नीलामी से दुखी प्रख्यात गांधीवादी लेखक गिरिराज किशोर ने गांधी की इन वस्तुओं की नीलामी को रोकने के लिऐ इसी माह पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र भी लिखा था लेकिन आज तक उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र का कोई जवाब नही मिला है । किशोर ने कहा कि जब प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का कोई जवाब नहीं मिला था तो हमने मजबूर होकर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को पत्र लिखा था कि सरकार इस नीलामी को रोकने के लिये कुछ प्रयास करें। अगर बापू के सामान की नीलामी हो गई तो फिर मैं आपसे निवेदन करूंगा कि मुझे शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में 2007 में पद्मश्री सम्मान मिला था उसे आपको वापस करने के लिए मुझे समय प्रदान करें। हालांकि अभी तक राष्ट्रपति के पास से कोई जवाब नहीं आया है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 08:31 PM
...तो राज्यपाल को फांसी पर चढा दिया जाता : आजम

बदायूं। अपने विवादास्पद बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश के कबीना मंत्री आजम खान ने राज्य के पूर्व राज्यपाल टी. वी. राजेस्वर को ‘फांसी’ पर चढा देने का बयान देकर नये विवाद को न्यौता दे दिया है। खान ने आज यहां राजकीय डिग्री कालेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश के रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय सम्बन्धी विधेयक को तत्कालीन राज्यपाल टी. वी. राजेश्वर ने जानबूझकर लटकाये रखा और उस पर दस्तखत नहीं किये। अगर कोई जम्हूरियत और कानून का मुल्क होता तो राज्यपाल को दिल्ली के लाल किले पर ले जाकर झंडा फहराने वाली जगह पर फांसी दे दी जाती।’’ जौहर विश्वविद्यालय रूपी अपनी स्वप्निल परियोजना के हश्र की टीस जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘तत्कालीन राज्यपाल टी. वी. राजेश्वर ने विश्वविद्यालय सम्बन्धी विधेयक को जानबूझकर लटकाये रखा, क्योंकि वह केन्द्र सरकार के इशारे पर चल रहे थे। मुलायम सिंह यादव भी उनसे दो बार मिलने गये लेकिन उन्होंने विधेयक पर दस्तखत करने के बजाये उसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया।’’ उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने जौहर विश्वविद्यालय की फाइल को करीब डेढ साल तक लटकाये रखा।
खान ने कहा, ‘‘मेरी नजर में पूरी दुनिया के इतिहास में यह पहला और आखिरी वाकया होगा कि किसी सूबे के राज्यपाल ने शिक्षा सम्बन्धी विधेयक पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। राजेश्वर ही इस साजिश के जिम्मेदार थे और उन्होंने संविधान का कत्ल किया है।’’ अपने धुर प्रतिद्वंद्वी तथा मुसलमानों को हक दिलाने की बात कहकर हाल में प्रदेश सरकार पर हमलावर हुए दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसा देने वाला है जो सिर्फ मांगता है। इसने जो संस्कार पाये हैं कि आखिरी सांस तक वह देना नहीं सीख सकता।’’ खान ने बुखारी द्वारा सपा को मुस्लिम वोटों से महरूम करने की धमकी दिये जाने के बारे में कहा, ‘‘सिर्फ कमजर्फ लोग ही ऐसा करते हैं। उनकी हैसियत कितनी है, यह आपने विधानसभा चुनाव में देख लिया। करीब 80 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाली बेहट सीट से चुनाव लड़े उनके दामाद की जमानत तक जब्त हो गयी। उनकी औकात ही कितनी है, उनकी वजह से हम बेहट के आसपास की तीन-चार सीटें हार गये।’’

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 10:53 PM
दूषित पानी से दो महिलाओं की मौत, 150 से ज्यादा लोग बीमार

जलगांव (महाराष्ट्र)। जलगांव के भुसावल तालुका में दूषित जल पीने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और 150 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। पुलिस के अनुसार पीड़ितों की पहचान रूख्माबाई शामराव तयादे और बांकाबाई भालतदक के रूप में हुयी है। एक अन्य महिला की हालत गंभीर है। कम से कम 150 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। इस घटना के बाद नाराज लोगों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में आग लगा दी।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 10:53 PM
हरियाणवी फिल्मकारों को सब्सिडी दे सरकार : कौशिक

रोहतक। बालीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक ने कहा है कि राज्य सरकार को हरियाणवी फिल्मकारों को पर्याप्त सब्सिडी मुहैया करानी चाहिये। हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पहले संस्करण में आये कौशिक ने कहा कि भारत में क्षेत्रीय सिनेमा का भविष्य अच्छा है लेकिन लंबे समय तक इसे बचाये रखने के लिये सरकार का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सब्सिडी और मनोरंजन कर में छूट के अलावा राज्य सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिये जिससे राज्य के सभी सिनेमा हालों और मल्टीप्लेक्सों के लिए एक विशेष समय के अंदर हरियाणवी फिल्मों के शो दिखाना अनिवार्य हो ताकि हरियाणवी फिल्मों को बढावा मिलता रहे।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 11:10 PM
भारत, पाकिस्तान को सियाचिन में सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा करनी चाहिए : हिना

लाहौर। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को हाल ही में सियाचिन में हुए हिमस्खलन से सबक लेना चाहिए और इस हिमालयी क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती की समीक्षा करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि सियाचीन में हाल ही में हिमस्खलन में पाकिस्तान के 138 लोग बर्फ के नीचे दफन हो गए। इनमें ज्यादातर सैनिक थे। हिना ने कहा कि गायरी शिविर में हुई घटना से पाकिस्तान और भारत को सबक लेना चाहिए। उन्हें सियाचिन में सुरक्षा बलों की तैनाती पर सोचना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण सम्बंध चाहता है और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की आठ अप्रेल की भारत यात्रा से दोनों देशों के सम्बंधों में सुधार हुआ।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 11:10 PM
म्यामां से प्रतिबंध हटाएगा आस्ट्रेलिया

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने आज म्यामां में सुधारों सम्बंधी प्रक्रिया शुरू होने के बीच वहां के राष्ट्रपति और 200 से अधिक अधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है। इन लोगों पर अभी यात्रा और वित्तीय प्रतिबंध लगे हुए हैं। आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार ने बताया कि म्यामां के राष्ट्रपति थेन सेन सहित 260 से अधिक नागरिकों पर यात्रा और वित्त सम्बंधी प्रतिबंध लगे हुए हैं जिन्हें हटाया जाएगा। कार ने कहा कि म्यामां द्वारा लोकतंत्र की दिशा में की गई प्रगति के लिए वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से ईनाम का हकदार है। हालांकि, आस्ट्रेलियन ब्राडकॉस्टिंग कॉरपोरेशन ने खबर दी है कि म्यामां के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और मानवाधिकार का उल्लंघन करने वाले अन्य संदिग्ध सहित लगभग 130 लोगों का नाम प्रतिबंधित सूची में बना रहेगा।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 11:11 PM
मेक्सिको मूल की महिला लापता

विरुद्धुनगर। केरल के त्रिशूर में एक डीम्ड विश्वविद्यालय में मोहिनीयट्टम शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण ले रही मेक्सिको मूल की 36 वर्षीय एक महिला गत नौ अप्रेल से लापता है। पुलिस के मुताबिक लापता महिला के पति मैनरिक (40) ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी पत्नी एकोस्टा को नौ अप्रेल को पास के कृष्णनकोविल में छोड़ा था जिसके बाद से उनकी कोई बात नहीं हुई है। मैनरिक श्रीविल्लीपुथुर के पास कलासालिंगम विश्वविद्यालय में पीएचडी का छात्र है। उसने बताया कि एकोस्टा ने त्रिशूर के पास शोरानुर पहुंचकर उसे हर रोज की तरह फोन नहीं किया जहां वह एक किराए के घर में रहती थी। उसने ईमेल का भी जवाब नहीं दिया। जब मैनरिक ने उससे सेलफोन पर संपर्क का प्रयास किया तो किसी ने फोन उठाया और काट दिया। त्रिशूर के केरल कलामंडलम के कर्मचारियों के अनुसार एकोस्टा वहां नहीं पहुंची।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 11:11 PM
युवा भारतीय अमेरिकी स्कूल बोर्ड चुनाव प्राइमरी में विजयी

वाशिंगटन। मैरीलैंड राज्य में एक युवा भारतीय अमेरिकी ने स्कूल बोर्ड प्राइमरी चुनाव जीत कर अपने आप में एक इतिहास रच दिया है। प्रिंस जार्ज काउंटी (मैरीलैंड) बोर्ड आफ ऐजुकेशन चुनाव में 18 वर्षीय रहीला अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि स्कूल बोर्ड की निवर्तमान अध्यक्ष जीना जैकब को अहमद से करीब एक हजार वोट कम मिले। जैकब पिछले पांच साल से स्कूल बोर्ड की अध्यक्ष थी और वह दूसरी बार चुनाव लड़ रही थी। अहमद के 34 फीसदी मतों के मुकाबले उसे 25 फीसदी वोट मिले। यदि नवंबर में वह चुनाव जीत जाती है तो अहमद उस नौ सदस्यीय स्कूल बोर्ड की सदस्य होगी जो अमेरिका में 18वें सबसे बड़े स्कूल सिस्टम का प्रशासन संभालेगा जिसमें 120, 000 से अधिक छात्र हैं और जिसका वार्षिक बजट 1.6 अरब डॉलर है। अहमद यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड की छात्र है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 11:11 PM
केन्द्र आतंकवाद से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार : मनमोहन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से उठाई गई आपत्तियों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी संगठन पहले से कहीं अधिक सक्रिय और घातक हो गए हैं इसलिए हमें आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए मिलजुलकर समन्वित प्रयास करने होंगे। आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सिंह ने कहा कि इस बात पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता कि आतंकवाद से निपटने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से राज्यों के तंत्र की है। केन्द्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम करने को तत्पर है और उन्हें वे सभी प्रभावी संस्थागत साधन देने को तैयार है, जिनकी उन्हें इस समस्या का सामना करने के लिहाज से आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के अन्य मामलों की तरह आतंंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए हमें संयुक्त और समन्वित प्रयास की जरूरत है फिर चाहे उसका उदगम देश में हो या देश से बाहर और चाहे उसकी प्रेरणा कोई भी हो। यह ऐसा संघर्ष है, जिसमें हम आराम से नहीं बैठक सकते। उन्होंने कहा कि पिछले साल फरवरी से लेकर अब तक आंतरिक सुरक्षा की स्थिति कुल मिलाकर संतोषजनक रही है। इसके लिए राज्यों और केन्द्र की सरकार के प्रयासों की सराहना करने की जरूरत है। आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती मानते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चुनौतियों से कड़ाई, किन्तु संवेदनशील ढ़ंग से निपटना होगा और लगातार सतर्क रहना होगा। सिंह ने कहा कि यदि हमें आतंकवाद को परास्त करना है या इससे प्रभावशाली ढ़ंग से निपटना है तो समय पर सही खुफिया जानकारी प्राथमिक आवश्यकता है। इस दिशा में कुछ प्रगति हुई है। खुफिया सूचनाएं एकत्र करने का तंत्र मजबूत हुआ है। सिंह ने कहा कि जैसा कुछ मुख्यमंत्रियों ने सुझाव दिया था, हम पांच मई को अलग बैठक में राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा हालात कुल मिलाकर संतोषजनक हैं लेकिन और अधिक करने की जरूरत है। आंतरिक सुरक्षा की गंभीर चुनौतियां बनी हुई हैं। आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा के खतरे हमारे देश में विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ओर से इन चुनौतियों के प्रति लगातार सतर्क रहना होगा। इन चुनौतियों से कड़ाई से निपटने की आवश्यकता है लेकिन पूरी संवेदनशीलता के साथ। सिंह ने वामपंथी उग्रवाद की मिसाल देते हुए कहा कि जहां तक माओवादियों की हिंसा में मारे गए लोगों का सवाल है, 2011 के हालात 2010 की तुलना में बेहतर रहे। लेकिन हमें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। दोनों ही तरह से प्रभावित क्षेत्रों की जनता को हमारी विकास कर रही अर्थव्यवस्था और समाज में शामिल कर और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराकर। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिहाज से जम्मू-कश्मीर के हालात काफी सुधरे हैं। परिणामस्वरूप राज्य में 2011 के दौरान पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या काफी बढ़ी है। वहां पंचायत चुनाव सफल रहे और इससे पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर की जनता हिंसा और आतंकवाद के साये से निकलकर सामान्य जीवन जीने की इच्छा रखती है। सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ राज्यों में स्थिति जटिल बनी हुई है। जहां तक हिंसक वारदात का सवाल है, कुछ सुधार आया है लेकिन शांति बहाल करने और जातीय एकता के बहाने अतिवादी समूहों और आतंकवादियों द्वारा धन वसूली, अपहरण और ऐसे ही अन्य अपराधों के खात्मे के लिए अब भी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा कि उग्रवादी समूहों द्वारा विकास के लिए दी गई निधियों की चोरी से उन कोशिशों को धक्का लग रहा है जो हम उस क्षेत्र के लोगों के रहन सहन में सुधार के लिए कर रहे हैं। आपसी झड़प भी असुरक्षा का स्रोत बनी हुई है। तिरप और चांगलांग में हाल की वारदात इसका एक उदाहरण है। मुख्यमंत्रियों के इस पांचवे सम्मेलन में सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों को कानून व्यवस्था मजबूत करने की अपनी क्षमता में सुधार करना चाहिए। राज्यों के सजग पुलिस बल जितना ही केन्द्रीय बलों पर अपनी निर्भरता कम करेंगे, उतना अच्छा होगा। केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी ताकि ऐसा संभव हो सके। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि पूर्वोत्तर के अनेक जातीय एवं अलगाववादी विद्रोही समूहों के साथ मित्रतापूर्ण समाधान के लिए वार्ता की राजनीतिक प्रक्रिया चल रही है। गृह मंत्रालय द्वारा संबद्ध राज्यों से सलाह मशविरा करके चलाई जा रही इन वार्ताओं में अच्छी प्रगति हो रही है। सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों में पुलिस आधुनिकीकरण के प्रयासों में मदद जारी रखेगी। पुलिस को आधुनिक बनाने की योजना का विस्तार किया गया है और तटीय सुरक्षा स्कीम एवं सीमा क्षेत्र के विकास के कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने राज्यों और गृह मंत्रालय से आग्रह किया कि वे पुलिस सुधार और आधुनिकीकरण को तर्कसंगत निष्कर्ष तक पहुंचाएं। सिंह ने कहा कि यह बात महत्वपूर्ण है कि पुलिसकर्मियों की सिर्फ संख्या नहीं बल्कि गुणवत्ता में भी सुधार लाया जाए। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता का इजहार किया कि वामपंथी उग्रवाद पर चर्चा के लिए सम्मेलन के दौरान अलग से सत्र का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि एकीकृत कार्ययोजना के चलते पिछले दो साल में देश के सर्वाधिक पिछड़े और हिंसा से प्रभावित जिलों के गांवों में विकास को बढ़ावा मिला है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पहले 60 जिले निर्धारित थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 78 कर दी गई है। वामपंथी उग्रवाद की अंतर-राज्यीय जटिलता को देखते हुए प्रभावित सात राज्यों के साथ कार्ययोजना पर विस्तार से विचार किया गया है।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 11:12 PM
आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती : मनमोहन

नई दिल्ली। आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती मानते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि इन चुनौतियों से कड़ाई किन्तु संवेदनशील ढ़ंग से निपटना होगा और लगातार सतर्क रहना होगा। प्रधानमंत्री ने यहां आंतरिक सुरक्षा पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि आंतरिक सुरक्षा हालात कुल मिलाकर संतोषजनक हैं लेकिन और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। आंतरिक सुरक्षा की गंभीर चुनौतियां बनी हुई हैं। आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा के खतरे हमारे देश में विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ओर से इन चुनौतियों के प्रति लगातार सतर्क रहना होगा। इन चुनौतियों से कड़ाई से निपटने की आवश्यकता है लेकिन पूरी संवेदनशीलता के साथ । सिंह ने वामपंथी उग्रवाद की मिसाल देते हुए कहा कि जहां तक माओवादियों की हिंसा में मारे गए लोगों का सवाल है, 2011 के हालात 2010 की तुलना में बेहतर रहे। लेकिन हमें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। दोनों ही तरह से प्रभावित क्षेत्रों की जनता को हमारी विकास कर रही अर्थव्यवस्था और समाज में शामिल कर और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराकर। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के अन्य मसलों की तरह हमें आतंकवाद की चुनौती का मुकाबला करने के लिए भी मिलकर एवं समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। सिंह ने कहा कि आतंकवादी संगठन आज की तारीख में चालाक हैं, पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा घातक और उन्होंने सीमाओं से परे नेटवर्क का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि यदि हमें आतंकवाद को परास्त करना है या इससे प्रभावशाली ढ़ंग से निपटना है तो समय पर सही खुफिया जानकारी प्राथमिक आवश्यकता है। इस दिशा में कुछ प्रगति हुई है। खुफिया सूचनाएं एकत्र करने का तंत्र मजबूत हुआ है। सिंह ने कहा कि जैसा कुछ मुख्यमंत्रियों ने सुझाव दिया था, हम पांच मई को अलग बैठक में राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए मजबूत एवं प्रभावशाली संस्थागत तंत्र स्थापित करने के इरादे से केन्द्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिहाज से जम्मू-कश्मीर के हालात काफी सुधरे हैं। परिणामस्वरूप राज्य में 2011 के दौरान पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या काफी बढ़ी है। वहां पंचायत चुनाव सफल रहे और इससे पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर की जनता हिंसा और आतंकवाद के साये से निकलकर सामान्य जीवन जीने की इच्छा रखती है। उन्होंने कहा कि कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में हालात पेचीदा रहे। हिंसा की घटनाओं के लिहाज से स्थिति हालांकि कुछ सुधरी है। सिंह ने उम्मीद जताई कि पूर्वोत्तर में बुनियादी ढ़ांचा संबंधी परियोजनाओं के कार्यान्वयन से सामान्य स्थिति बहाल करने के हालात पैदा होंगे।

Dark Saint Alaick
16-04-2012, 11:12 PM
पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात अति संवेदनशील : चिदंबरम

नई दिल्ली। देश के पश्चिमी भाग में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात को अतिसंवेदनशील बताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि हर हफ्ते घुसपैठ के प्रयास होते हैं और लगता है कि नेपाल एवं बांग्लादेश के नए रास्ते खुल गए हैं। चिदंबरम ने यहां आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि मैंने आगाह किया है कि जब भी कभी मौका मिलता है, (आतंकवादी ) आतंक फैलाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि 2011 में दो बड़े आतंकवादी हमले हुए। मुंबई में जुलाई में और दिल्ली उच्च न्यायालय के पास सितंबर में। इन हमलों के सिलसिले में कई संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। हैरत में डालने वाली बात यह है कि दोनों ही मामलों के मुख्य संदिग्ध भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने कई राज्यों में अपनी गतिविधियां चलार्इं और उनमें से कई का पहले का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। चिदंबरम ने हालांकि बताया कि 2011 के दौरान आतंकवाद के 18 माडयूल ध्वस्त किए गए और 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 2012 के पहले तीन महीनों में तीन माडयूल ध्वस्त किए गए और 11 लोग गिरफ्तार किए गए। वामपंथी उग्रवाद के बारे में गृह मंत्री ने बताया कि प्रभावित जिलों में नक्सल हिंसा में मारे जाने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है। असम माओवादी गतिविधियों का नया केन्द्र बनकर उभरा है। ऐसी खबरें भी हैं कि भाकपा-माओवादी के मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश के उग्रवादी संगठनों से संबंध हैं।