PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 [30] 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:10 AM
बंगारू लक्ष्मण ने भाजपा कार्यकारिणी से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने रिश्वत लेने के एक मामले में एक अदालत की ओर से चार वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद सोमवार को पार्टी की कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया। भाजपा सूत्रों के अनुसार बंगारू ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष को वर्ष 2001 में रिश्वत लेने के एक मामले में हाल ही में चार वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है। भाजपा ने अदालत के फैसले के बाद लक्ष्मण से दूरी बना ली है। बंगारू लक्ष्मण के वकील ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करेंगे।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:16 AM
झारखंड राज्यसभा चुनाव: राजद देगी कांग्रेस के बालमुचू को समर्थन

नई दिल्ली। झारखंड में राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में राजद ने कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय किया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बताया कि झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप बालमुचू को समर्थन देगी। गौरतलब है कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए दो मई को चुनाव होने हैं। झारखंड में कांग्रेस के 25 विधायक हैं इसके अलावा भाजपा के 20, झामुमो के 18, राजद के पांच तथा अन्य 13 विधायक हैं। राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए पहले 31 मार्च को चुनाव होने थे, लेकिन एक निर्दलीय उम्मीदवार के सम्बंधी की कार से 2.15 करोड़ रुपए बरामद किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था। झारखंड में राज्यसभा चुनाव भाजपा के पूर्व घोषित उम्मीदवार अंशुमान मिश्रा के कारण सुर्खियों में आया। भाजपा ने अब मिश्रा के स्थान पर राज्यसभा में पार्टी के पूर्व नेता एस. एस. आहलुवालिया को उम्मीदवार बनाया है, जिनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है। झामुमो ने हालांकि इस सीट के लिए भाजपा से आहलुवालिया की उम्मीदवारी वापस लेने का आग्रह किया है। झामुमो ने इस सीट के लिए वकील संजीव कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:18 AM
संसदीय समिति ने सेना प्रमुखों के वित्तीय अधिकार बढ़ाने को कहा

नई दिल्ली। सेना के तीनों अंगों के पास गोला बारूद, लड़ाकू विमान, तोप और अन्य युद्ध सामग्री की कमी को रेखांकित करते हुए संसदीय समिति ने कहा कि सेना प्रमुखों को और वित्तीय अधिकार देने और खरीद प्रक्रिया को उन्नत बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। रक्षा मंत्रालय से सम्बंधित संसद की स्थाई समिति ने लोकसभा में सोमवार को पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2012-13 की अनुदानों की मांगों पर विचार-विमर्श के दौरान यह ज्ञात हुआ है कि हमारी तीनों सेनाओं के पास गोला-बारूद, लड़ाकू विमानों, तोपों एवं अन्य युद्ध सामग्री की कमी है। समिति यह समझती है कि खरीद की प्रक्रिया लम्बी होती है और इसमें काफी देरी हो जाती है, जिससे समय एवं लागत में वृद्धि होती है। रिपोर्ट के अनुसार, समिति को यह बताया गया कि तीनों सेना प्रमुखों के पास 50 करोड़ रुपए तक के वित्तीय अधिकार हैं और रक्षा मंत्रालय की हाल की बैठक में इसे बढ़ाकर 150 से 200 करोड़ रुपए तक करने पर चर्चा की गई है। समिति ने कहा कि तीनों सेना प्रमुखों के वित्तीय अधिकार बढ़ाने के सुझाव पर विचार किया जाना चाहिए और इस सम्बंध में तत्काल निर्णय लेना चाहिए, ताकि हथियारों की कमी को कुछ हद तक पूरा करने में मदद मिल सके। गौरतलब है कि कुछ समय पहले सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में गोला बारूद की कमी का विषय उठाया था। समिति ने सेनाओं के लिए भावी खरीद के वास्ते सुव्यवस्थित डाटा बैंक प्रणाली स्थापित किए जाने की भी वकालत की है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:18 AM
सैन्य अधिकारियों के गैर सरकारी क्षेत्र से जुड़ने की निषिद्ध अवधि बढ़ाने की सिफारिश

नई दिल्ली। कुछ सेवानिवृत रक्षा अधिकारियों के रक्षा खरीद में बिचौलिए के रूप में काम करने का उल्लेख करते हुए संसद की एक समिति ने ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के स्तर के सेवानिवृत अधिकारियों के गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने की निषिद्ध अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष करने की सिफारिश की है। रक्षा मंत्रालय से सम्बंधित संसद की एक स्थाई समिति ने लोकसभा में पेश रिपोर्ट में कहा कि समिति यह नोट करती है कि कुछ सेवानिवृत रक्षा अधिकारी गैर सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं और रक्षा खरीद में बिचौलिए के रूप में काम करते हैं। सशस्त्र बलों के सेवानिवृत अधिकारियों को गैर सरकारी क्षेत्र में शामिल होने को निषिद्ध करने वाली सेवा शर्तों में यह अवधि पहले दो वर्ष थी, जिसे बाद में घटाकर एक वर्ष कर दिया गया। समिति ने इस पर दृढ़ मत व्यक्त किया कि ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के स्तर के सेवानिवृत अधिकारियों के गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने की निषिद्ध अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष किए जाने की आवश्यक्ता है। रिपोर्ट के अनुसार समिति ने कहा कि मंत्रालय को इस सम्बंध में तत्काल कदम उठाना चाहिए। गौरतलब है कि सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने कुछ समय पहले सेना के एक सेवानिवृत अधिकारी पर उन्हें एक रक्षा सौदे के सिलसिले में कथित रिश्वत की पेशकश किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले की अभी सीबीआई जांच चल रही है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:21 AM
प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता में आई कमी, राष्ट्रीय जल नीति बना रही है सरकार : बंसल

नई दिल्ली। देश में बीते 65 साल में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता में एक तिहाई की कमी आई है। जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि अगर प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से किया जाए तो पर्याप्त जल उपलब्ध है। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि 65 साल पहले की तुलना में अब प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता एक तिहाई कम हो गई है। बंसल ने राम जेठमलानी के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि एक ‘राष्ट्रीय जल नीति तैयार’ की जा रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। बंसल ने वी. पी. सिंह के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राजस्थान को यमुना से उसके हिस्से का पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जल राज्य का विषय है और केंद्र की भूमिका अंतर राज्यीय जल विवाद में एक मध्यस्थ की होती है। उन्होंने राज्य सरकारों से समस्या का हल शीघ्र निकालने का अनुरोध किया। यमुना नदी बोर्ड (यूवाईआरबी) ने हरियाणा में किसानों द्वारा अनाधिकृत रूप से पानी लिए जाने की बात स्वीकारते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश को समय-समय पर यमुना नदी से राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी छोड़ने तथा जल का अनधिकृत उपयोग बंद करने की सलाह दी है। बंसल के अनुसार, हरियाणा ने यूवाईआरबी को बताया कि गैर कानूनी तरीके से पानी निकालने वाले सभी पंप बंद कर दिए गए हैं, सभी पाइप हटा दिए गए हैं और जल का अनाधिकृत रूप से उपयोग रोकने के लिए विशेष पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा संवाहक प्रणाली की क्षमता पर्याप्त न होने के कारण राजस्थान ने मौजूदा नहर प्रणाली के आधुनिकीकरण और विस्तार के साथ-साथ नई नहर और बुनियादी सुविधाओं का प्रस्ताव दिया था। इसे मंजूरी दी जा चुकी है। बहरहाल, परियोजना अभी कार्यान्वित की जानी है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:22 AM
गेहूं की खरीद मामले पर विपक्ष का लोकसभा से वाकआउट

नई दिल्ली। गेहूं की खरीद की उचित व्यवस्था नहीं होने का मामला उठाते हुए समूचे विपक्ष सहित सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे राजद ने सदन से वाकआउट किया। लोकसभा में मामला उठाने पर सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिए जाने के चलते उन्होंने वाकआउट किया। राज्यसभा में भी भाजपा ने इस मामले को उठाया। जदयू के शरद यादव ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि पिछले तीन साल से देश का औद्योगिक उत्पादन और सकल घरेलू उत्पाद लगातार कम होता जा रहा है और ये किसान ही हैं, जिनकी फसलों का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गेहूं की रिकार्ड 10 करोड़ 34 लाख टन और धान की नौ करोड़ 2 लाख टन का उत्पादन हुआ, लेकिन इसकी खरीद की कोई व्यवस्था नहीं होने से देशभर के किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। यादव ने कहा कि देश में गोदाम पहले से भरे हुए हैं और गोदामों की क्षमता नहीं बढ़ाए जाने के कारण नई फसल की खरीद नहीं हो पा रही है, जिससे मंडियों और खलिहानों में अनाज सड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यही नहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश आदि में अनाज को भरने के लिए बोरे तक उपलब्ध नहीं हैं। जदयू नेता ने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार एक विशेष समिति का गठन करे और वार-रूम बनाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल को इस सम्बंध में तत्काल फैसला करना चाहिए। उनकी बात और मांग का भाजपा के कीर्ति आजाद, अकाली दल के रतन सिंह अजनाला एवं हरसिमरत कौर बादल, माकपा के वासुदेव आचार्य, राजद के लालू प्रसाद और बसपा के दारा सिंह चौहान आदि ने समर्थन किया। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सरकार की ओर से इस बारे में कोई आश्वासन नहीं दिए जाने पर सख्त आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन के सदस्य बार-बार किसानों की समस्या को उठा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। सरकार के इस रवैए पर उन्होंने सदन से वाकआउट का ऐलान किया, जिस पर राजग समेत वामदलों, बीजद और राजद के सदस्यों ने वाकआउट किया। उच्च सदन में भाजपा के थावर चंद गहलोत ने मध्य प्रदेश में गेहूं खरीद से जुड़ी समस्याओं को उठाते हुए आरोप लगाया कि पर्याप्त वारदाना (बोरे) उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण राज्य में जहां एक ओर गेहूं की खरीद रुक गई है, वहीं सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा गया गेहूं खुले में पड़ा है। राज्यसभा में शून्यकाल में गहलोत ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार गेहूं की बंपर फसल हुई है। राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा 100 रुपए दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से वारदाना की 88 हजार गांठें मांगी थीं, लेकिन अप्रेल माह के अंत तक उसे मात्र 17 हजार गांठें उपलब्ध कराई गई। पर्याप्त वारदाना नहीं होने के कारण पिछले 15 दिन से राज्य में गेहूं की खरीद रुक गई है और साथ ही पहले खरीदा गया खुले में पड़ा सड़ रहा है। गेहूं की खरीद नहीं होने से जहां देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं किसान भी परेशान हो रहा हैं। केंद्र को फौरन मध्य प्रदेश में वारदाना भिजवाना चाहिए। लोकसभा में शून्यकाल में ही भाजपा के नारायण भाई कथीरिया ने गुजरात के कपास किसानों की परेशानियों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि एक ओर मंडी में कपास के खरीददार नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा रखी थी। उन्होंने कहा कि इसके चलते कपास किसान बेतहाशा बदहाली का सामना कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:38 AM
लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भाजपा में शामिल

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और मीरगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी शेख मुजमिल अपने सैकडों समर्थकों के साथ आज उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पटना के भाजपा कार्यालय में शेख मुजमिल और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रदेश की राजग सरकार के छह वर्षों के शासनकाल के दौरान कोई सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सभों को साथ लेकर चलना काफी कठिन कार्य है, लेकिन राजग के दोनों घटक दलों भाजपा-जदयू ने इस असंभव को संभव बनाने का काम किया है। मोदी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की पूर्वीवर्ती राजग सरकार पर अपने पंद्रह वर्षों के शासनकाल के दौरान केवल एक वर्ग का ख्याल रखा गया, लेकिन उनकी सरकार की यह उपलब्धि है कि वह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। मोदी ने अल्पसंख्यकों, दलितों और अति पिछडा वर्ग के कल्याण के लिए प्रदेश की राजग सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का ही परिणाम है कि बिहार की जनता ने इस गठबंधन को पिछले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत दिया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी और मंगल पांडेय सहित पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य तुफैल अहमद कादरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रहमान सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:39 AM
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की तरह सुविधाएं चाहते हैं सोमनाथ, संगमा

नयी दिल्ली। लोकसभा के दो पूर्व अध्यक्षों ने पूर्व राष्ट्रपतियों एवं उप राष्ट्रपतियों की तरह सुविधाओं की मांग की है लेकिन सरकार ऐसा करने की इच्छुक नहीं है। बहरहाल सरकार उन्हें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं देने के खिलाफ नहीं है। पी. ए. संगमा और सोमनाथ चटर्जी ने हाल में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पत्र लिखकर दिल्ली में मुफ्त आवास, परिवहन और कार्यालयी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की थी । ऐसी सुविधाएं पूर्व राष्ट्रपतियों एवं उप राष्ट्रपतियों को मिलती हैं। प्रस्ताव को संसदीय मामलों के मंत्रालय को भेजा गया क्योंकि सुविधाएं देने के लिए सैलरीज एंड अलाउंसेज आफ आफिसर्स आफ पार्लियामेंट एक्ट 1953 में संशोधन की जरूरत है। संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा, ‘हां, मैं इस बारे में सोच रहा हूं।’ उन्होंने सुविधाएं देने या संशोधनों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘पूर्व लोकसभा अध्यक्षों को पूर्व राष्ट्रपतियों और उपराष्ट्रपतियों की तरह सुविधाएं नहीं दी जा सकतीं।’ सरकार में सूत्रों ने कहा कि सरकार पूर्व अध्यक्षों को कार्यालय जैसी सुविधाएं देने के खिलाफ नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि सुविधाएं उन अध्यक्षों को दी जानी चाहिए जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है न कि बीच में ही उन्हें छोड़ना पड़ा हो।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:40 AM
पत्नी को यौन सुख से वंचित रखते थे आइंस्टीन ?

लंदन। भौतिक विज्ञान में एक नया आयाम जोड़ कर दुनिया को परमाणु उर्जा की क्षमताओं से रूबरू कराने वाले आइंस्टीन ने अपनी जिंदगी को इस कदर अनुशासन और नियमों में बांध रखा था कि उन्हें अपनी पत्नी को यौन सुख देने का वक्त तक नहीं मिलता था। आइंस्टीन के यौन जीवन के बारे में यह दावा एक नई किताब ‘आइंस्टीन: हिज लाइफ एंड यूनीवर्स’ में किया गया है। इस किताब का दावा है कि आइंस्टीन की पत्नी मेलेवा मैरिक जब भी बैठते-उठते, साथ टहलते या फिर सोते वक्त उनसे बात करने का प्रयास करती थीं, तो वैज्ञानिक उन्हें रोक देते थे। ब्रिटिश टैब्लायड ‘द सन’ के अनुसार सापेक्षता के सिद्धांत के लिए विख्यात आइंस्टीन ने सेक्स को ना कह दिया था। उन्होंने अपनी पत्नी से बोला था, ‘‘तुम मुझसे जिस्मानी रिश्ते की उम्मीद नहीं करोगी।’’ उनके सख्त नियमों की सूची का जिक्र इस नयी पुस्तक में किया गया है। उनकी पत्नी अध्ययन में मदद करने साथ उनके कपड़े साफ करने और नियमित तौर पर भोजन देने का भी काम करती थीं। समझा जाता है कि यौन जीवन में सक्रियता नहीं रहने के बावजूद अपने दो बेटों हैंस और एडवर्ड की खातिर साथ रहते थे। दोनों की 11 साल के वैवाहिक जीवन का 1919 में तलाक के साथ अंत हो गया। ‘ई बराबर एमसी स्कवायर’ का सिद्धांत देने वाले आइंस्टीन ने बाद में एलसा नामक महिला से शादी की। वर्ष 1955 में 76 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:40 AM
भूकंप का पूर्वानुमान लगाने के लिए दुनिया भर में कोई प्रणाली नहीं

नयी दिल्ली। भूकंप का पूर्वानुमान लगाने के लिए दुनिया भर में कहीं भी कोई भी प्रणाली उपलब्ध नहीं है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ अश्विनी कुमार ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने के एन बालगोपाल और डी राजा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भूकंप विज्ञान और भूकंप पूर्वानुमान संबंधी अनुसंधान के लिए नयी प्रौद्योगिकी और कार्यक्रम चला रहा है। कुमार ने बताया कि भविष्य में भूकंप के पूर्वानुमान की क्षमता विकसित करने के लिए भूकंप सृजन की प्रक्रिया को समझने के उद्देश्य से पूर्व संकेतों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहा हैं।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:41 AM
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पास अपना खुद का कार्यालय तक नहीं

नयी दिल्ली। मुंबई स्थित केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के पास अपना खुद का कार्यालय तक नहीं है और जो कार्यालय है वह मुंबई के एक दूरस्थ भाग में है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एस जगतरक्षकन ने आज राज्यसभा को बताया कि सरकारी भवनों में कार्यालय की अनुपलब्धता की वजह से मुंबई में सीबीएफसी के पास अपना खुद का कार्यालय नहीं है। उन्होंने डॉ योगेंद्र पी त्रिवेदी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्तमान में सीबीएफसी मुंबई के वोल्केश्वर रोड पर 9654 रूपये प्रति माह किराये पर लिए गए एक परिसर में काम कर रहा है। उन्होंने माना कि अगर सीबीएफसी का कार्यालय किसी केंद्रीय इलाके में होता तो फिल्म निर्माताओं और सलाहकार पैनल के सदस्यों को अधिक सुविधा होती। जगतरक्षकन ने बताया कि सीबीएफसी के कोलकाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को छोड़ कर अन्य सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सेल्यूलाइड फिल्मों की फिल्मांकन सुविधा नहीं है इसलिए वह सेल्यूलाइड फिल्मों के प्रदर्शन के लिए प्राइवेट निजी सिनेमाहाल का उपयोग करते हैं।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:41 AM
हमारे लिये संपत्ति के समान है इमरान हाशमी : महेश भट्ट

नयी दिल्ली। बालीवुड के ‘हॉट’ स्टार इमरान हाशमी को लेकर दो और फिल्में ‘जन्नत 2’ और ‘राज 3’ बना रहे फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि इस अभिनेता के लिये भट्ट कैंप में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा। ऐसी अफवाहें थी कि महेश और मुकेश भट्ट ने इमरान के अन्य फिल्मों में काम करने से उनसे दूरी बना ली है। भट्ट ने कहा, ‘‘इमरान हाशमी को हमने तैयार किया है और हमने उन्हें स्टार बनाया है। वह हमारा बच्चा है और हम उससे दूरी नहीं बना सकते हैं। वह हमारे लिये एक संपत्ति है। जब हमने उसकी तलाश की तो फिल्म उद्योग के लोगों ने उसे खारिज कर दिया और कहा कि वह अच्छा नहीं दिखाई देता है, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है और अब लोग कहते हैं कि वह ऐसे फिल्मी सितारों में शामिल हैं, जिन्हें सबसे कम आंका गया।’’ इमरान के फिल्मी करियर के परवान चढने से भट्ट बेहद खुश नजर आये। उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि वह समय के साथ विकसित हुआ है । वह सभी तरह की फिल्में कर रहा है। वह ‘जन्नत’ जैसी व्यवसायिक फिल्म कर रहा है और दूसरी तरफ वह ‘शंगही’ जैसी गंभीर फिल्में कर रहा है। वह नये निर्देशकों के साथ काम कर रहा है।’’

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:42 AM
ईश्वर में ज्यादा विश्वास होता हैं बूढ़े लोगों को

वाशिंगटन। ईश्वर में आस्था लोगों और जगहों के हिसाब से बदलती है, लेकिन दिक-काल से परे बुढापे के साथ ईश्वर में लोगों की आस्था बढती जाती है और अब एक नये अध्ययन ने भी इसकी पुष्टि की है। शिकागो विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय जनमत शोध केन्द्र के शोधकर्ताओं ने 1991, 1998 और 2008 में 30 देशों में संपन्न सर्वेक्षणों के डेटा का विश्लेषण करने के बाद पाया कि 68 साल या उससे ज्यादा उम्र के औसतन 43 प्रतिशत को यकीन होता है कि ईश्वर का वजूद है। अध्ययन में पाया गया कि इसकी तुलना में 27 साल या उससे कम उम्र के लोगों का 23 प्रतिशत ही ईश्वर में यकीन रखता हे। अनुसंधानकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि उम्रदराज लोगों को ईश्वर पर ज्यादा आस्था होती है और यह आस्था उम्र के साथ बढती है। वजह साफ है, उन्हें यह एहसास सताने लगता है कि मौत करीब आती जा रही है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:43 AM
मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं : मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता। बालीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है और उनकी एकमात्र इच्छा बंगाल के गौरव को बहाल करना है। मिथुन दा ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर से स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है। हालांकि युवावस्था में मैं एकबार राजनीति के मैदान में उतर चुका हूं।’’ मिथुन ने कहा, ‘लेकिन क्योंकि मैं बंगाल से हूं इसलिये मैं युवा पीढी का आह्वान करूंगा कि वे आगे आयें और हमारे अपने गौरव, अपने हित के लिये हमारे गौरव को बहाल करने हेतु काम करें । एक अभिनेता के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि लोगों और गरीबों के साथ खड़ा रहूं।’ मिथुन दा को यहां पी सी चंद्र लाइफ टाइम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:44 AM
वर्ष 2016 में दिखेगी ‘टाइटेनिक 2’

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में खनन क्षेत्र के एक दिग्गज ने आज ‘टाइटेनिक 2’ बनाने की घोषणा की, जो वर्ष 2016 में इंग्लैंड से न्यूयार्क की यात्रा पर जाएगी। क्लाइव पामर नाम के इस व्यवसायी ने बताया कि इस योजना को अंजाम देने के लिए उन्होंने चीन की सरकारी कंपनी ‘सीएससी जिलिंग शिपयार्ड’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। गौरतलब है कि वर्ष 1912 में दुनिया की सबसे बड़ी, भव्य और सुरक्षित जहाज बताई जाने वाली टाइटेनिक उसी वर्ष अप्रैल में साउथैंप्टन से न्यूयार्क की अपनी पहली यात्रा के दौरान हिमखंड से टकरा कर डूब गई थी। इस दुर्घटना में 1,500 से भी अधिक लोग मारे गए थे। क्लाइव ने कहा कि ‘टाइटेनिक 2’ हर तरह से टाइटेनिक की तरह ही भव्य होगी और साथ ही इसमें 21वीं सदी की तकनीक का इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि यह पहले टाइटेनिक को बनाने वाले कामगारों को एक श्रद्धांजलि होगी।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 03:57 PM
‘आईजीआई एयरपोर्ट पर योग मुद्राओं की कृतियों से मध्यप्रदेश सरकार के फैसले की याद’

नई दिल्ली। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने जब राज्य सरकार के स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की घोषणा की थी, तो कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था, लेकिन इसी तरह की झांकी आईजीआई एयरपोर्ट पर डिस्पले में दिखाई गई है। अपने ब्लॉग पर ताजा पोस्ट में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि बारह योग आसन मुद्राओं को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें सूर्य नमस्कार भी है। आडवाणी ने लिखा है, ‘इससे मुझे याद आया कि जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की शुरूआत की, तो कुछ नेताओं के हंगामा किया था। उन्होंने व्यायाम के बारे में कहा था कि राज्य सरकार का यह प्रस्ताव धर्मनिरपेक्षता विरोधी है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 03:57 PM
दिल्ली उर्दू अकादमी पुरस्कार की घोषणा

नई दिल्ली। दिल्ली उर्दू अकादमी के प्रतिष्ठित बहादुर शाह जफर पुरस्कार के लिए गुजरात के तीन प्रख्यात लेखकों वारिस अल्वी, मोहम्मद अल्वी और मजहरुल अल्वी का चयन किया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और उर्दू दिल्ली अकादमी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कल इसकी घोषणा की। उर्दू अकादमी के सचिव अनीस आजमी ने कहा कि अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की 150वीं वर्षगांठ पर अल्वी बंधुओं को यह पुरस्कार मिलेगा।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 04:18 PM
असम नौका हादसा: प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि का ऐलान किया
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी

नई दिल्ली/गुवाहाटी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम में नौका हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों के लिए दो लाख रुपए की मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की गई है। डॉ. सिंह ने असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से बात कर राज्य को हर संभव मदद देने की पेशकश की है। असम के धुबरी जिले में बह्मपुत्र नदी में नौका पलटने से सोमवार को 200 से अधिक लोग डूब गए थे।
50 शव बरामद : नौका पलटजाने के बाद ब्रह्मपुत्र नदी में रात भर चले बचाव अभियान में 50 से अधिक लोगों के शव बरामद किए गए हैं। हालांकि हादसे में अब तक मृतक संख्या 103 बताई जा रही है। 200 लोगों के इस दुर्घटना में मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अब तक 50 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौका अपनी क्षमता से अधिक लोगों को लेकर जलेश्वर जा रही थी। उसमें 300 से 350 लोग सवार थे।
खोजबीन अभियान जारी : नाव दुर्घटना के बाद बचाव दल द्वारा खोजबीन अभियान जारी है। धुबरी की उपायुक्त कुमुद चंद्र कलिता ने बताया कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है, अभी भी 100 से 150 लोग लापता हैं। खोजबीन अभियान के बाद ही सही संख्या का पता लग सकेगा। सेना और सीमा सुरक्षा बल के गोताखोर सोमवार रात से ही अपनी मशीनी नावों के साथ पानी में खोजबीन कर रहे थे।
परिजनों को अपनों के लौटने की उम्मीद : नौका हादसे में लापता लोगों के परिजन नदी के किनारे बारिश के बीच अपने प्रियजनों के जीवित होने की उम्मीद के साथ राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। बीती शाम नौका दो हिस्सों में टूट गई थी। नजरुल इस्लाम की आंखों से आंसू छलक रहे हैं और वह कहते हैं कि मेरी बीवी और दो बच्चे नौका में मौजूद थे। अब तक उनके बारे में कोई खबर नहीं हैं। इस्लाम उन लोगों में हैं, जिनके परिजन इस नौका में सवार थे।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 08:41 PM
अमेरिका इस सप्ताह जारी करेगा ओसामा के कुछ दस्तावेज

वाशिंगटन। अमेरिका ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान के ऐबटाबाद ठिकाने से बरामद कुछ दस्तावेज इस सप्ताह जारी करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा कि पिछले साल ओसामा को मारने वाले अमेरिकी विशेष बल ने उसके ठिकाने से कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। उन्होंने कहा कि बिन लादेन के परिसर से बरामद दस्तावेज से कई निष्कर्ष निकाले गए हैं। इसमें से कुछ को इस सप्ताह वेस्ट प्वाइंट का कम्बैटिंग टेरोरिज्म सेंटर आनलाइन प्रकाशित करेगा। इसमें एक निष्कर्ष यह भी है कि कुशल और अनुभवी कमांडरों के मारे जाने से अल कायदा को दिक्कत हो रही है। उनकी जगह वह योग्य कमांडरों को नहीं ला पा रहा है। वाशिंगटन स्थित शोध संस्था वूड्रो विल्सन सेंटर में अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अनुभवी नेता की कमी और उनसे गलती होने की संभावना वाली बात से ओसामा चिंतित था। ब्रेनन ने कहा कि पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण अल कायदा के पास कुछ ही स्थान बचे हैं जहां वह कामकाज संभालने के लिए अगली पीढ़ी को प्रशिक्षण दे सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें नए लोगों को आकर्षित करने में कठिनाई हो रही है। खुफिया जानकारी के अनुसार उनका मनोबल कमजोर है और कुछ सदस्य अपने घरों को लौट रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे इस बात से अवगत है कि इस लड़ाई में उनकी कभी जीत नहीं होगी। उन्होंने दावा किया किओसामा को यह पता था कि अलकायदा बुरी तरह हार रहा है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:46 AM
आतंकवाद मसले पर पाक के साथ चर्चा करेगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका इन दिनों पाकिस्तान के साथ वहां से उत्पन्न आतंकवाद के खतरे से निपटने के उपायों पर विचार विमर्श कर रहा है। ओबामा के सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार के साथ वहां से पैदा होने वाले आतंकवाद के खतरे से निपटने के उपायों को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा के भीतर मौजूद खतरे से अनेक पाकिस्तानी मारे गए हैं। कई बहादुर पाकिस्तानियों ने इन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपनी जान दी है। बे्रनन का कहना था कि हाल ही में संसद ने अपने प्रस्ताव में कहा था कि इन आतंकवादी संगठनों से पाकिस्तान को पार पाना चाहिए। अमेरिका इस दिशा में पाकिस्तान सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:47 AM
मैं भी ओसामा को मारने का आदेश देता : रोमनी

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार मिट रोमनी ने बराक ओबामा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह भी पाकिस्तान में छिपे ओसामा बिन लादेन को मारने का आदेश देते। यह पूछे जाने पर कि वह दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी को मारने का आदेश देते, तो रोमनी ने कहा, निश्चित तौर पर। जिमी कार्टर भी यही करते। पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को रिपब्लिकन एक कमजोर नेता करार देकर आलोचना करते रहे हैं। 1980 में ईरान में अमेरिकी बंधकों को मुक्त कराने के लिए सैन्य मिशन की नाकामी को लेकर उनकी आलोचना होती है। उस वक्त कार्टर राष्ट्रपति थे। रोमनी की ओर से यह बयान ओबामा द्वारा नाम लिए बगैर रोमनी पर निशाना साधने के बाद आया है। ओबामा ने कहा था कि मैंने ओसामा को मारने का आदेश दिया, लेकिन कुछ लोग सुझाव देते हैं कि मुझे अलग कदम उठाना चाहिए था। मैं उनसे कहना चाहूंगा के वे इसे स्पष्ट करें।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:47 AM
चीन के लिए रवाना हुईं हिलेरी, मानवाधिकार मुद्दे पर होगी बातचीत

वाशिंगटन। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन चीन समेत तीन एशियाई देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। ऐसी संभावना है कि हिलेरी चीनी नेतृत्व के साथ मानवाधिकार समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी। हिलेरी ने कहा कि हम सामरिक और आर्थिक वार्ता के लिए बीजिंग जा रहे हैं। हमारे पास राजनीतिक और आर्थिक मामलों से जुड़े पर्याप्त मुद्दे हैं जो हमारे देश तथा जनता के हितों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मैं किसी विशेष उद्देश्य से वहां नहीं जा रही हूं लेकिन मैं इसे व्यापक संदर्भ में लेना चाहती हूं। अमेरिका-चीन का रिश्ता महत्वपूर्ण है। यह न सिर्फ राष्ट्रपति ओबामा और मेरे लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह अमेरिका और विश्व के लिए भी अहम है। हम लोगों ने प्रभावी, रचनात्मक और व्यापक सम्बंध बनाने के लिए कठिन मेहनत किया है जिससे हमें एक साथ काम करने के तरीके खोजने में सहायता मिल सके। हिलेरी ने कहा कि मानवाधिकार, चीन के भीतर लोगों की बेरोक-टोक आवाजाही जैसे मुद्दे अमेरिका के लिए चिंता का विषय है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:48 AM
ओबामा का चेन गुआंगचेंग मामले में टिप्पणी से इन्कार

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन के भिन्नमतावलम्बी चेन गुआंगचेंग पर कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार किया है। एक अमेरिकी मानवाधिकार संगठन के अनुसार चेन को देश के किसी दूर दराज इलाके में नजरबंद कर दिया गया था। वह गत सप्ताह वहां से भागने में सफल रहे और इस समय चीन की राजधानी बीजिंग में अमेरिकी अधिकारियों की सुरक्षा में हैं। ओबामा ने कहा कि वह मानते है कि चीन भविष्य में शक्तिशाली और समद्ध देश बन सकता है क्योंकि वह मानवाधिकारों को बहुत अधिक महत्व दे रहा है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:49 AM
उ.कोरिया पड़ सकता है अलग-थलग

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की योजना की रिपोर्टों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्योंगयांग को चेताया है कि अगर उसने इस तरह का चिढ़ाने वाला कोई काम किया तो निश्चित तौर पर उसकी अलग-थलग पड़ने की संभावना बढ़ जाएगी। ओबामा ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा के साथ यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह पूर्वानुमान नहीं लगा सकते कि उत्तर कोरिया आने वाले समय में क्या करने जा रहा है मगर यदि उसने भविष्य में परमाणु परीक्षण किया तो वह दुनिया से अलग-थलग पड़ जाएगा। नोदा ने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण किए जाने की पूरी पूरी संभावना है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:50 AM
भारत और जापान की नौसेनाएं करेंगी संयुक्त अभ्यास

नई दिल्ली। भारत और जापान ने पहली बार संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करने का फैसला किया है जो इस साल के अंत में होगा। इस सम्बंध में फैसला यहां विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और उनके जापानी समकक्ष कोइचिरो गेम्बा के बीच छठी भारत-जापान रणनीतिक वार्ता के तहत हुई बैठक में किया गया। जापानी विदेश मंत्रालय के प्रेस सचिव मसरू सातो ने कहा कि हम संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करने पर सहमत हुए। यह अपने आप में पहली बार है। अब तारीख तय की जानी है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:50 AM
भारत और एनपीटी को लेकर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं : जापान

नई दिल्ली। असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा को आगे बढ़ाने के फैसले के बावजूद जापान ने कहा कि उसके इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है कि भारत को परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) में शामिल होना चाहिए। हालांकि परमाणु करार के लिए यह कोई पूर्व शर्त नहीं है। जापानी विदेश मंत्रालय के सहायक प्रेस सचिव मसरू सतो ने कहा कि हम भारत को बार-बार याद दिलाते रहे हैं कि उसे एनपीटी में शामिल होना चाहिए। लेकिन यह कोई शर्त नहीं है, बल्कि जापान की एक मजबूत आकांक्षा है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:52 AM
आखिर कब सच होगा बाल मजदूर मुक्त समाज का सपना

नई दिल्ली। देश की उत्साहजनक विकास दर और शहरीकरण के बीच लाखों बच्चे अपने बचपन को भूल दयनीय स्थिति में मजदूरी करने को विवश हैं। तमाम सरकारी नीतियों और गैर सरकारी प्रयासों के बावजूद बाल मजदूरों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। वर्ष 2001 की जनगणना के मुताबिक भारत में 14 साल से कम उम्र के करीब 1.26 करोड़ बच्चे बाल मजदूरी कर रहे हैं, हालांकि गैर सरकारी संगठन इस आंकड़े से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि देश में बाल मजदूरों की संख्या चार करोड़ के आसपास है। बाल अधिकारों को लेकर काम करने वाले संगठन ‘चेतना’ के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय गुप्ता कहते हैं कि सरकार के पास अनुमानित आंकड़े ही हैं। हमारा मानना है कि करीब चार करोड़ बच्चे बाल मजदूरी कर रहे हैं। तेजी से विकास करते किसी भी देश के लिए यह आंकड़ा चिंताजनक है। गैर सरकारी संगठनों की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में ही करीब पांच लाख बाल मजदूर हैं और इनमें से एक लाख से अधिक के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। इन दिनों दिल्ली में ‘बाल मजदूर मुक्त समाज’ बनाने को लेकर चेतना की ओर से एक मुहिम चलाई जा है और इसका असर सबसे पहले दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में दिखा है। लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने फैसला किया है कि यहां किसी भी दुकान अथवा स्टोर में बाल मजदूर नहीं रखे जाएंगे। इस संगठन के उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा कि हम इस इलाके को बाल मजदूरी से मुक्त कराने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। हमारा फैसला इसी दिशा में एक कदम है। इस गैर सरकारी संगठन के प्रयास के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर भारत में बाल मजदूर मुक्त समाज का सपना कब पूरा होगा? इसके बारे में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉक्टर योगेश दुबे ने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर प्रयास हो रहे हैं, लेकिन अभी इसे लेकर बहुत कुछ किया जाना है। पूरे समाज को इसमें भागीदारी देनी होगी। देश में छोटी दुकानों और स्टोर के अलावा बड़ी संख्या में घरों में बतौर नौकर बाल मजदूर काम कर रहे हैं। हाल ही में बाल आयोग के एक दल ने सिक्किम का दौरा किया तो पाया कि राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के घरों पर बाल मजदूर काम कर रहे हैं। आयोग ने इसको लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:54 AM
अमेरिका ने ड्रोन हमलों को कानूनी तौर पर वैध बताया

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आतंकवाद का मुकाबला करने वाले सलाहकार ने कहा है कि दूसरे देशों में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए ड्रोन विमान का इस्तेमाल करना अंतर्राष्ट्रीय कानून के अंतर्गत वैध है। जॉन ब्रेनन ने अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान की धरती पर मारे जाने के एक वर्ष पूरा होने पर विवादास्पद ड्रोन हमलों को लेकर हुई बातचीत में यह बात कही। लादेन पिछले साल दो मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारा गया था। ब्रेनन का इस मुद्दे पर सम्बोधन सुनने योग्य था। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से माना जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए अपने बचाव के लिए आतंकवादियों के खिलाफ ड्रोन विमान का इस्तेमाल करती है। पाकिस्तान को सूचित किए बगैर लादेन के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सैन्य कार्रवाई और ड्रोन हमलों के कारण अमेरिका और इस्लामाबाद के बीच रिश्तों में कडवाहट आई है। इसके बावजूद अमेरिका की ओर से टोही विमान से आतंकियों को निशाना बनाने का सिलसिला थमा नहीं है। हजारों किलोमीटर दूर से रिमोट कंट्रोल के जरिए ड्रोन से निशाने को भेदा जा सकता है। पाकिस्तान संसदीय समिति ने हाल ही में इस तरह के आपरेशन बंद करने की मांग की थी। लेकिन इसके बावजूद गत सप्ताह उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमले में चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। ब्रेनन ने कहा कि मैं आज इसलिए यहां हूं क्योंकि ओबामा ने हमें हिदायत दी है कि इस तरह की कोशिशों से देशवासियों को खुले तौर पर अवगत कराया जाए। सितम्बर 2001 के हमलों के बाद अमेरिकी कांग्रेस द्वारा सेना को दिए गए अधिकारों के मुताबिक ड्रोन हमले कानूनी तौर पर बिल्कुल उचित हैं। जहां तक अंतर्राष्ट्रीय कानून का मामला है तो अमेरिका अलकायदा, तालिबान और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ अरसे से संघर्षरत है इसलिए हमें राष्टñ के हित में सैन्य कार्रवाई करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कानून में दुश्मन के खिलाफ रिमोट चालित विमान से हमला अथवा सैन्य कार्रवाई को लेकर हमारे ऊपर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। हमें इस तरह के हमले कर सकते है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:55 AM
राष्ट्रपति का सेशल्स दौरा संपन्न
समुद्री डकैतों से मुकाबले में भारत के समर्थन की हुई तारीफ

विक्टोरिया। अपने नौ दिवसीय विदेश दौरे के तहत सेशल्स का दौरा संपन्न कर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गर्इं। राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सेशल्स ने समुद्री डकैतों से मुकाबले में भारत के समर्थन की तारीफ की थी और 7.5 करोड़ डॉलर का वित्तीय पैकेज देने पर नई दिल्ली का शुक्रिया अदा किया था। पाटील के सम्मान में रात्रिभोज की मेजबानी करने वाले सेशल्स के राष्ट्रपति जेम्स मिशेल ने कहा कि चाहे समुद्री डकैतों से हमारे महासागर की शांति एवं सुरक्षा का बचाव करना हो या अपने-अपने देश की जनता की खातिर अपनी आर्थिक क्षमताओं को मजबूत करना हो, सेशल्स और भारत ने दिखाया है कि हम साथ मिलकर निर्णायक तरीके से काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे महासागर को अराजकता का राजमार्ग नहीं बल्कि एक बार फिर से विकास की जगह बनाने के सिलसिले में हमारी जलसीमा में गश्त करने, हवाई निगरानी और अत्याधुनिक रेडार प्रणाली स्थापित करने के लिए भारत के समर्थन पर हम उसका शुक्रिया अदा करते हैं। समुद्री डकैतों से मुकाबले के लिए भारत और सेशल्स की दृढ़ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि यह विशाल महासागर है और समुद्री डकैतों ने इस आकार को हथियार की तरह इस्तेमाल किया है। लेकिन हम जानते हैं कि हमारी साझेदारी और मित्रता टिकाऊ है और ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए हमें प्रतिबद्धता प्रदान करती है। राष्ट्रपति पाटील की यात्रा को ‘मील का पत्थर’ करार देते हुए मिशेल ने कहा अनिश्चितता के इस समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के दमदार प्रदर्शन को महत्व दिया गया है। मिशेल ने कहा कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि जब भारत दमकता है तो इसकी चमक हमारे समूचे क्षेत्र पर पड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात लेकर आशावान हूं कि निकट भविष्य में व्यापार, निवेश, पर्यटन एवं परिवहन जैसे क्षेत्रों में भी आपसी सम्बंधों में इजाफा होगा। चूंकि सेशल्स भी तेल खोजने की कगार पर है और भारत भी अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी के उत्पादन में लगातार इजाफा कर रहा है तो मैं भी दोनों देशों के बीच नई ऊर्जा साझेदारी को लेकर आश्वस्त हूं। सेशल्स के दो दिवसीय दौरे की खास बात यह रही कि राष्ट्रपति पाटील को मेजबान देश की संसद को संबोधित करने का सम्मान मिला। वह किसी देश की पहली ऐसी नेता हैं जिन्हें यह सम्मान मिला। भारत जहां विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है वहीं सेशल्स दुनिया का सबसे छोटा गणराज्य है जिसकी आबादी महज 90,000 है। दोनों देशों की संसद के बीच भारत की ओर से सहयोग बढ़ाने की चाहत का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि पहले देश के तौर पर भारत को नेशनल असेंबली में संबोधित करने का मौका देना ‘मेरे लिए बड़े सम्मान’ की बात है। भारत ने सेशल्स के लिए 7.5 करोड़ डॉलर के आर्थिक पैकेज की भी घोषणा की और दो सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर किए। भारत सेशल्स को 5.0 करोड़ डॉलर कर्ज के तौर पर जबकि 2.5 करोड़ डॉलर अनुदान के रूप में देगा।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:55 AM
नाटो आपूर्ति: प्रत्येक ट्रक के बदले पाक को चाहिए 1,000 अमेरिकी डॉलर

इस्लामाबाद। अपनी सरजमीं के जरिए अफगानिस्तान में नाटो बलों के लिए जरूरी सामान भेजने वाले हर ट्रक और कंटेनर पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने 1,000 अमेरिकी डॉलर की रकम वसूलने की पेशकश की है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष मोहम्मद अली गरदेजी ने कहा कि संचार मंत्रालय ने कर के तौर पर यह रकम वसूलने का प्रस्ताव दिया था। गरदेजी ने यह ऐसे समय में कहा है जब सरकारी हल्कों में नाटो बलों के लिए आपूर्ति के रास्ते फिर से खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते नवंबर महीने में नाटो की ओर से किए गए हवाई हमलों में दर्जनों पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के बाद आपूर्ति के रास्ते बंद कर दिए गए थे। गरदेजी ने ‘बिजनेस रिकॉर्डर’ अखबार से बातचीत में कहा कि सरकार ने संचार मंत्रालय से नाटो कंटेनरों पर लगाए जाने वाले कर की बाबत प्रस्ताव की मांग की थी। उन्होंने कहा कि लगाए जाने करों से जुड़े प्रस्ताव विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को भेज दिए गए हैं और इसमें प्रस्ताव दिया गया था कि नाटो के लिए जाने वाले प्रत्येक कंटेनर पर 1,000 अमेरिकी डॉलर वसूला जाना चाहिए। संचार मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर दावा किया कि पिछले 10 सालों के दौरान नाटो के लिए सामान लेकर अफगानिस्तान जाने वाले भारी भरकम ट्रकों से पाकिस्तान की सड़कों को एक अनुमान के मुताबिक 100 अरब रुपए का नुकसान पहुंचा है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:55 AM
मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन करती है पाक सेना : कयानी

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी का कहना है कि सेना मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन रखती है और देश का विकास एवं कल्याण सरकारी संस्थाओं के संवैधानिक दायरे में रहकर काम करने पर ही निर्भर करता है। कयानी ने सेना के यौम ए शहादा (शहीद दिवस) के मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि देश के संविधान ने राष्ट्रीय संस्थाओं की जिम्मेदारियों और उनके कामकाज को स्पष्ट तौर पर परिभाषित किया है। यह उनके लिए जरूरी है कि वे संवैधानिक दायरे में रहकर काम करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का अहम मकसद जनता की भलाई, खुशी और उनके स्वाभिमान को सुनिश्चित करना है तथा एक ऐसा संतुलित समाज बनाना भी है जहां सभी को बराबर का इंसाफ मिल सके। माना जा रहा है कि उनका इशारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अदालती अवमानना का दोषी करार दिए जाने के मामले की ओर था। कयानी ने कहा कि यही एक रास्ता है, जिसके जरिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा को आगे मजबूत किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:57 AM
मून ने सीरिया में जारी हिंसक घटनाओं पर चिन्ता जताई

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने सीरिया की राजधानी दश्मिक और इदलिव में हुए आतंकवादी बम हमलों की कड़ी निन्दा की है। मून ने एक बयान जारी करके कहा कि सीरिया के हालात पर निगरानी रखने वाले संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों के अनुसार वहां स्थिति में सुधार हुआ है मगर इसके बावजूद हिंसक घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है जो गंभीर चिन्ता का विषय है। इससे पहले गत शुक्रवार को भी इदलिब और दश्मिक में बम हमले हुए जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की जिन इलाकों में तैनाती की गई है वहां स्थिति सुधरी है लेकिन लगातार हिंसा की रिपोर्टें और जान - माल का नुकसान तथा जनता के साथ ज्यादतियों की घटनाएं गंभीर चिन्ता का विषय है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:58 AM
एमडीपी ने अपने प्रमुख और उप प्रमुख को हटाया

माले। मालदीव के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद की पार्टी एमडीपी ने अपने प्रमुख और उप प्रमुख को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) की राष्ट्रीय कांग्रेस की आपात बैठक के दौरान अध्यक्ष इब्राहीम दीदी और उपाध्यक्ष अलहान फहमी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उन्हें हटा दिया। यह बैठक बीती शाम धारूबारूगू में आयोजित की गई थी। हाल के दिनों में इन दोनों नेताओं की पार्टी के भीतर ही काफी आलोचना हो रही थी। एमडीपी के महासचिव हामिद अब्दुल गफूर ने कहा कि पार्टी सदस्यों के आग्रह के बाद दोनों नेताओं के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया था। उन्होंने इस मुद्दे के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया। एमडीपी की राष्ट्रीय कांग्रेस में कुल 118 सदस्य होते हैं। इनमें से 69 ने दोनों नेताओं के खिलाफ मतदान किया। इस बैठक में 73 सदस्य मौजूद थे। राष्ट्रपति नाशीद की सरकार में दीदी मत्स्यपालन और कृषि मंत्री थे, जबकि अलहान आद्दू सिटी से सांसद हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 11:58 AM
थाईलैंड में बम विस्फोट में दो सैनिकों की मौत

बैंकाक। थाईलैंड के अशांत प्रांत पट्टानी में संदिग्ध मुस्लिम विद्रोहियों के मोटरसाइकिल बम हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेंजर यूनिट के सैनिक एक पिकअप वैन में सवार होकर एक चौकी की ओर जा रहे थे तभी सैन्य शिविर के पास सड़क पर मोटरसाइकिल में लगाए गए करीब दस किलोग्राम के बम को रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया जिसकी चपेट में आकर दो सैनिकों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा ने रविवार को इस क्षेत्र का दौरा करके धार्मिक एवं विभिन्न समुदायों के नेताओं तथा विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात करके कहा था कि सरकार इस क्षेत्र में शांति बहाल करना चाहती है। इस अशांत दक्षिणी क्षेत्र में मुस्लिम विद्रोहियों से निपटने के लिए 30 हजार से भी ज्यादा सैनिकों को तैनात किया गया है लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिल पा रही है। अलगाववादी मुस्लिम विद्रोहियों की 2004 से जारी हिंसा में अब तक पांच हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। थाईलैंड बौद्ध बहुल है लेकिन दक्षिण के पट्टानी, याला और नाराथिवाट प्रांत मुस्लिम बहुल हैं। ये तीनों प्रांत मलय मुस्लिम सुल्तान के शासन के तहत स्वतंत्र थे लेकिन 1909 में इसका थाईलैंड में विलय हो गया।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:03 PM
द. सूडान पर प्रतिबंध के प्रस्ताव पर रूस और चीन को आपत्ति

संयुक्त राष्ट्र । रूस और चीन सूडान और द. सूडान के बीच हिंसा रोकने की पश्चिमी देशों की मांग का पालन न करने पर उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जरिए प्रतिबंध लगाने के इन देशों के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। पश्चिमी देशों के राजनयिकों के अनुसार सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने न्यूयार्क में अमेरिकी मिशन में कुछ घंटों तक बैठक करके अमेरिका की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में संशोधन पर विचार किया ताकि उस पर सहमति बनाई जा सके। इस प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान होने की संभावना है। बैठक के बाद अमेरिका ने संशोधित प्रस्ताव वितरित किया जिसमें दोनों देशों को चेतावनी दी गई थी कि यदि उन्होंने सीमा पर संघर्ष बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के अनुच्छेद 21 के तहत अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं। इस अनुच्छेद के तहत सदस्य देशों को उनके फैसले का पालन न करने वाले देश पर आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध लगाने का अधिकार प्राप्त है। एक राजनयिक ने बताया कि मतदान से पहले प्रस्ताव में कुछ और बदलाव किए जा सकते हैं क्योंकि चीन को अनुच्छेद 21 के किसी तरह के जिक्र पर आपत्ति है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:03 PM
छह पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवात की चेतावनी
60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवाएं

अगरतला। देश के छह पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की एक रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में आगामी दो दिनों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार की आंधी के साथ चक्रवात आने की आशंका है। त्रिपुरा के राजस्व मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण इस बार काफी नुकसान हुआ है। मानसून की शुरूआत से पहले ही राज्य में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 लोग घायल हुए हैं। राज्य को अब तक करीब 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। आंधी के कारण सोमवार सुबह राज्य में बिशलगढ़ के 12 गांव नष्ट हो गए।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:04 PM
आरूषि मामले में नूपुर की जमानत पर आदेश सुरक्षित

गाजियाबाद। वर्ष 2008 में हुए आरूषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में आरोपी दंत चिकित्सक नूपुर तलवार की जमानत के आवेदन पर मंगलवार को अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एस. लाल ने नूपुर के जमानत सम्बंधी आवेदन पर आदेश सुरक्षित रखने का ऐलान करने से पहले आरोपी के वकील और सीबीआई की दलीलें सुनीं। सीबीआई ने नूपुर की जमानत का विरोध किया। नूपुर का अंतरिम जमानत का आवेदन सोमवार को खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेजा गया था। उनके वकील ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कोई प्रमाण नहीं हैं और उनके विज्ञान आधारित परीक्षणों जैसे लाई डिटेक्शन और पॉलीग्राफ टेस्ट में भी उनके खिलाफ कुछ नहीं पाया गया। वकील के अनुसार घटना स्थल पर मिले अंगुलियों के निशान भी नूपुर की अंगुलियों के निशान से मेल नहीं खाते। उन्होंने तर्क दिया कि नूपुर के पति और सह आरोपी राजेश तलवार को जमानत दी जा चुकी है, इसलिए उन्हें भी समानता के आधार पर जमानत दी जानी चाहिए। वकील ने यह भी कहा कि नूपुर एक महिला हैं और इसलिए भी उन्हें जमानत दी जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:04 PM
भारत-नेपाल सीमा पर लकड़ी के अवैध पुल बने चिंता का सबब

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने नेपाल से सटी जनपद की खुली सीमा पर अवैध रूप से लकड़ी के पुल बनाए जाने पर गम्भीर चिंता जाहिर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को उन्हें फौरन हटाने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि नेपाल से लगी खुली सीमा पर जगह-जगह अवैध रूप से लकड़ी के पुल बनाए जाने की बात पता लगने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा वन अधिकारियों को ऐसे सेतुओं को तुरंत हटाने के आदेश दिए। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि भारत-नेपाल सरहदी इलाके में बहने वाली मोहना नदी पर गैर-कानूनी तरीके से लकड़ी के पुल बनाया जाना बहुत गम्भीर मसला है, क्योंकि इन सेतुओं का इस्तेमाल तस्करी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:05 PM
फर्जी मुठभेड़ मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा
सेना तय करे, फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपियों के खिलाफ सुनवाई कैसे हो

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और असम में फर्जी मुठभेड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा है कि आरोपी सैन्य अधिकारियों या जवानों के खिलाफ कहां पर सुनवाई हो इसका फैसला सेना खुद करें। न्यायालय ने सेना के प्राधिकारियों से कहा कि वह तय करें कि आरोपी सैन्य कर्मियों के खिलाफ सुनवाई नियमित आपराधिक अदालतों में की जानी चाहिए या उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई होनी चाहिए। न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा कि अगर सेना के अधिकारी कोर्ट मार्शल की कार्रवाई नहीं चाहते तो सीबीआई केंद्र से सैन्य कर्मियों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति मांग सकती है। कुछ सैन्य अधिकारियों पर जम्मू कश्मीर के पथरीबाल में 12 साल पहले एक कथित सुनियोजित गोलीबारी में सात लोगों को मार डालने के मामले में लिप्त होने का आरोप है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ नियमित आपराधिक अदालतों में मुकदमा चलाया जाता है तो केंद्र को मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई के आग्रह पर तीन माह के अंदर विचार करना चाहिए। पीठ ने अपना फैसला 23 अप्रेल तक सुरक्षित रख लिया। इससे पहले, जिरह समाप्त करते हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल हरिन रावल और सीबीआई की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक भान ने दोहराया कि कथित फर्जी मुठभेड़ में लिप्त सैन्य अधिकारियों को अभियोजन से छूट नहीं है। सीबीआई ने पूर्व में विशेष पीठ से कहा था कि यह ‘सोच समझ कर की गई हत्या का मामला है और आरोपी अधिकारी कठोर सजा के हकदार हैं।’ सीबीआई ने सेना के सात अधिकारियों के खिलाफ सुनवाई पर उच्चतम न्यायालय द्वारा लगी रोक हटाने के लिए आवेदन दिया था। सैन्य अधिकारियों पर वर्ष 2000 में छट्टीसिंगपोरा में उग्रवादियों के हाथों 36 नागरिकों की मौत के बदले में कथित फर्जी मुठभेड़ को अंजाम देने का आरोप है। सीबीआई के अनुसार अधिकारियों को आपराधिक दंड संहिता की धारा 197 के तहत छूट का अधिकार है, लेकिन वर्तमान मामले में आरोपियों ने नहीं, बल्कि रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह छूट मांगी है जो कानून के विपरीत है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:05 PM
योग गुरु ने फिर शुरू किया आन्दोलन

रायपुर। विदेशों में जमा काला धन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर आन्दोलन शुरूकर रहे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि आदिवासियों के हितों की लड़ाई को उनका पूरा समर्थन है, लेकिन हिंसक नक्सली गतिविधियों के वह सख्त विरोधी हैं। छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा से आन्दोलन शुरू करने यहां पहुंचे रामदेव ने कहा कि राज्य से आन्दोलन शुरू करने का मुख्य मकसद भूसंपदा के संरक्षण पर जोर देना है। छत्तीसगढ़ ओडिशा एवं झारखण्ड की भूसंपदा पर चन्द उद्योग घरानों एवं राजनीतिज्ञों की नजर है, जबकि इस पर देश की जनता का हक है।उन्होंने टीम अन्ना के साथ टकराव की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि अन्ना से उनका सतत सम्पर्क रहता है। नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हितों के लिए लड़ी जाने वाली अहिंसक लड़ाई में वह साथ है, लेकिन निर्दोष लोगों को खून बहाने वाले नक्सलियों का वह कतई समर्थन नहीं कर सकते।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:05 PM
सिंगापुर के छात्रों ने बनाया नालंदा विश्वविद्यालय के लिए मास्टर प्लान

सिंगापुर। आर्किटेक्चर छात्रों के एक समूह ने भारत में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से बहाल करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। नालंदा विश्वविद्यालय में पांचवीं शताब्दी से 1197 सीई तक पूर्व एशिया और चीन के छात्र भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे। राष्ट्रीय सिंगापुर विश्वविद्यालय में आर्किटेक्चर छात्रों की समूह नेता एनजी सी जिया ने बताया कि हम इस साल के अंत में राष्ट्रीय सिंगापुर विश्वविद्यालय के निदेशकों को मसौदा योजना सौंपेंगे। हमें उम्मीद है कि नालंदा परिसर मास्टर प्लान की अंतिम प्रतिस्पर्द्धा में हम भागीदारी करेंगे। राष्ट्रीय सिंगापुर विश्वविद्यालय परिसर में ‘नालंदा विश्वविद्यालय : 21वीं शताब्दी परिसर के लिए मूल योजना’ पर विचार विमर्श और समीक्षा के लिए आर्किटेक्चर छात्र, शोधकर्ता, शिक्षाविद और राजनयिक एकत्र हुए। इस प्लान को सभी चीनी छात्रों के एक समूह ने एक साथ मिलकर अमली जामा पहनाया है। इसमें 14 आर्किटेक्चर छात्र हैं। इनमें दो छात्र चीन के नानजिंग विश्वविद्यालय से हैं जो छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सिंगापुर आए हुए हैं। सिंगापुर के शीर्ष आर्किटेक्ट और राष्ट्रीय सिंगापुर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक तेय खेंग सून छात्रों को एक हफ्ते के भारत दौरे पर ले गए थे। इस दल ने बिहार में नालंदा के अवशेषों का दौरा किया और उस स्थान पर गए जहां नया विश्वविद्यालय बनना है। इस दौरे का मकसद था कि छात्रों को मास्टर प्लान बनाने से पहले क्षेत्र का अहसास करवाया जा सके। राष्ट्रीय सिंगापुर विश्वविद्यालय में इस साल के अंत में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली सुश्री एनजी ने बताया कि यह महज एक स्टडी प्रोजेक्ट है। इसका मकसद डिजाइन और प्लान में वास्तविक भागीदारी करना है। उन्होंने कहा कि इस साल 30 जनवरी से छह फरवरी तक भारत और नालंदा के स्थल का दौरा करना जीवन भर याद रहने वाला अनुभव रहा। इस दौरे में उनकी मुलाकात विश्वविद्यालय की उपकुलपति गोपा सब्बरवाल से हुई। प्रोफेसर तेय मानते हैं कि नालंदा को फिर से स्थापित करने से मौजूदा संकाय आधारित शिक्षण की बजाय अधिक खुली परिकल्पनाओं के लिए बदलाव करने में मदद मिलेगी। नालंदा विश्वविद्यालय में 2013 से कामकाज शुरू होना है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की भी भागीदारी रहेगी। इस परियोजना में सिंगापुर, भारत, चीन और जापान मुख्य प्रायोजक है। इस पर करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर की लागत आने का अनुमान है। विश्वविद्यालय परियोजना के लिए अन्य स्रोतों से भी आर्थिक मदद ली जा रही है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:06 PM
राष्ट्रपति पद के लिए तेज हुई कवायद, सोनिया गांधी और ममता करेंगी बातचीत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए संप्रग सहयोगियों की आम राय से उम्मीदवार खड़ा करने के प्रयास को तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस हफ्ते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगी। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और द्रमुक सुप्रीमो एम. करूणानिधि के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख तीसरी संप्रग सहयोगी है, जिनसे कांग्रेस इस मुद्दे पर बातचीत करेगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच तीन मई को मुलाकात होगी, जबकि तृणमूल कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ममता के हवाले से कहा कि बैठक चार मई को संभावित है। तृणमूल सूत्रों ने बताया कि ममता की सोनिया गांधी से भेंट ‘शिष्टाचार’ के नाते मुलाकात होगी, क्योंकि दोनों लंबे समय से नहीं मिली हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:07 PM
राजग में मतभेद : एकतरफा घोषणा के लिए जदयू ने भाजपा को झिड़का

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव के मुद्दे पर राजग में मतभेद का संकेत देते हुए जनता दल यूनाइटेड ने मंगलवार को अपने रुख की एकतरफा घोषणा के लिए भाजपा को झिड़की लगाई। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने यहां कहा कि सुषमा स्वराज ने जो कुछ भी कहा है यह भाजपा की राय है, यह हमारी पार्टी की राय नहीं है। राजग की किसी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है। भाजपा ने इस मुद्दे पर हमसे चर्चा नहीं की है। शरद यादव विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के सोमवार के उस बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे, जिसमें सुषमा ने कहा था कि भाजपा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी या कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए पेश किए जाने वाले किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या जदयू सुषमा के रुख से सहमत है यादव ने कहा कि हमारी अलग पार्टी है और उनकी अलग। इस मुद्दे पर अब तक न तो हमने भाजपा से चर्चा की है और न ही उन्होंने हमसे बात की। यादव राजग के संयोजक भी हैं। उन्होंने इस संदर्भ में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें कहा गया था कि राजग द्वारा इस मुद्दे पर अभी फैसला नहीं किया गया है। बादल ने कहा था कि राजग की अभी तक कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई है और इसलिए मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कह सकता। सुषमा स्वराज ने यह भी कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी जैसे दल इस पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम को आगे बढ़ाते हैं तो उन्हें समर्थन करने के विचार के प्रति पार्टी का विकल्प खुला है। शरद यादव ने कहा कि राजग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के किसी नाम पर अभी चर्चा नहीं की हैं। जब भी इस तरह की चर्चा होगी जदयू अपनी राय रखेगा।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:07 PM
वामपंथी पार्टियां करेंगी चार मई को चर्चा

कोयंबटूर। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर निर्णय के लिए वामपंथी पार्टियां चार मई को बैठक करेंगी। उन्होंने कहा कि भाकपा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सर्वसम्मति चाहती है, चाहे वो राजनीतिक हो या गैरराजनीतिक। सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा के लिए नामांकन पर उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि यह मामला क्यों विवादस्पद हो गया है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:07 PM
मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में है सपा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए एक मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में है, लेकिन पार्टी इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनाव को ‘सांप्रदायिक रंग’ देने के खिलाफ है। सपा नेता कमाल फारूकी ने दावा करते हुए कहा कि सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सहमति बन सकती है। फारूकी ने कहा कि सपा राष्ट्रपति पद के लिए एक मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में है, क्योंकि वह अपने ‘मजबूत मुस्लिम वोट आधार’ के कारण मुस्लिमों को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा के पूर्व उप सभापति के. रहमान खान और मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी के नामों के पक्ष में राय जाहिर करते हुए उन्हें ऐसे ‘योग्य’ व्यक्ति बताया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में खुद को साबित किया है। अगर अच्छे प्रत्याशी उपलब्ध हों तो उनमें से एक नाम पर फैसला किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:08 PM
अंसारी उपयुक्त उम्मीदवार : लालू

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अगले राष्ट्रपति के रूप में राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में राय जताई। लालू ने कहा कि हामिद अंसारी एक अच्छे व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति पद के लिए वह उपयुक्त उम्मीदवार हैं। एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणव मुखर्जी के नाम की चर्चा के बारे में लालू ने कहा कि कलाम ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के बारे में कुछ कहा नहीं है। कलाम और प्रणव मुखर्जी का नाम का उल्लेख केवल मीडिया के कयास के कारण हो रहा है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:09 PM
निषाद ने किया उम्मीदवार बनाने का आग्रह

नई दिल्ली। जदयू सांसद कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद ने विभिन्न राजनीतिक दलों से तीसरे मोर्चे के उम्मीदवार के तौर पर उन्हें उम्मीदवार बनाने का आग्रह किया है। निषाद ने कहा कि मैंने विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के सम्बंध में पत्र लिखा है और लम्बे सार्वजनिक जीवन एवं कार्यों का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि इस बार पिछड़े वर्ग के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए और इस दिशा में अपने नाम पर विचार करने का आग्रह किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष शरद यादव से बात की है, निषाद ने कहा कि उन्हें पत्र लिखकर इस विषय में आग्रह किया है। गौरतलब है कि जयनारायण प्रसाद निषाद मुजफ्फरपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:10 PM
भारत, अफगानिस्तान रणनीतिक साझेदारी सहमति को लागू करने की तैयारी में

नई दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान को आश्वस्त किया कि उसकी ओर से दी जा रही मदद न तो अस्थाई है और ना ही अंतरिम व्यवस्था है। वहीं अफगानिस्तान ने कहा कि वह भारतीय मदद से अपने सुरक्षा बलों को उपकरणों से सुसज्जित करने के साथ उनके प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के प्रति आशान्वित है। दोनों देश पिछले साल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की भारत यात्रा के दौरान हुई रणनीतिक साझेदारी सहमति को लागू करने की भी तैयारी में हैं। इसके लिए वे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा एवं उनके अफगान समकक्ष जलमाई रसूल की सहअध्यक्षता वाले साझेदारी परिषद की शुरुआत कर रहे हैं। अफगान मंत्री रसूल ने कृष्णा को शांति प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए कहा कि सहयोग साझेदारी हमारे दोनों देशों के लिए न केवल अच्छी है बल्कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा तथा समृद्धि बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण है। कृष्णा ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यह क्षेत्र में बदलाव और परिवर्तन का समय है लेकिन अफगानिस्तान के प्रति भारत की प्रतिबद्धता न तो अस्थाई है और नाही अंतरिम है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए अफगान सरकार को सहयोग देता रहेगा कि अफगानिस्तान उग्रवादी शक्तियों के निशाने पर नहीं रहे तथा क्षेत्रीय स्थिरता का स्रोत बने। कृष्णा ने कहा कि अफगानिस्तान की खुद की सरजमीं पर उसकी सुरक्षा हमारे लिए बहुत अहम है। हमारी सुरक्षा भी अफगानिस्तान की स्थिरता तथा सुरक्षा के साथ गुंथी हुई है। कृष्णा ने कहा कि परिषद की बैठक इस बात को भी झलकाती है कि भारत एक शांतिपूर्ण, स्थिर, लोकतांत्रिक और समृद्ध राष्ट्र बनाने के अफगानिस्तान के नागरिकों के प्रयास में उनकी मदद के लिए अडिग है। उन्होंने पुन: एकीकरण की प्रक्रिया में ‘रेड लाइन्स’ का पालन करने की जरूरत पर भी जोर दिया। कृष्णा ने कहा कि अफगानिस्तान को आतंकवादियों और उग्रवादी समूहों की सुरक्षित पनाहगार फिर से बनने से रोकने के लिहाज से तथा पिछले एक दशक में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अर्जित फायदों को संरक्षित रखने के साझा प्रयास में पुन: एकीकरण के लिए ये रेड लाइन्स महत्वपूर्ण हैं। कृष्णा और रसूल ने व्यापक बातचीत की जिसमें सुरक्षा हालात, राजनीतिक, आर्थिक तथा व्यापार, शिक्षा, क्षमता निर्माण और जनता से जनता का संपर्क जैसे विषय शामिल रहे। भारत ने यह आश्वासन भी दिया कि राजनीतिक सहभागिता और व्यापक विकास के लिए सहायता न केवल जारी रहेगी बल्कि साझेदारी परिषद की रूपरेखा के तहत वह इसे तेज करने को तैयार है। मंत्री ने कहा कि नई दिल्ली अफगान राष्ट्रीय विकास रणनीति के अनुरूप पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास परियोजनाओं में अपनी सहभागिता जारी रख रहा है। उन्होंने नई दिल्ली में अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय निवेशकों की बैठक करने के भारत के इरादे से भी रसूल को अवगत कराया। दोनों नेताओं ने भारत के विदेश सचिव और अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री के बीच राजनीति एवं सुरक्षा परामर्श पर पहले संयुक्त कार्यसमूह की बैठक के परिणामों की भी समीक्षा की। कृष्णा ने अफगान नीत समावेशी और पारदर्शी सुलह प्रक्रिया की भी पुरजोर वकालत की।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:11 PM
राजीव गांधी के हत्यारों के मामले पर खुद फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने तय किया है कि राजीव गांधी के हत्यारों की मृत्युदंड के खिलाफ याचिकाओं पर वह खुद फैसला सुनाएगा। मृत्युदंड की सजा पाए लोगों की दया याचिका राष्ट्रपति के पास 11 साल से लंबित है, इसलिए शीर्ष अदालत ने यह फैसला किया है। न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया कि मृत्युदंड की सजा पाए लोगों की मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाएं उच्चतम न्यायालय के पास भेजी जाएं। अदालत ने मामले पर सुनवाई की तारीख 10 जुलाई तय की है। न्यायालय ने यह आदेश एल. के. वेंकट की याचिका पर दिया, जिसमें मामलों की सुनवाई तमिलनाडु से बाहर करने का अनुरोध किया गया है। याचिका में आशंका जताई गई है कि मृत्युदंड की सजा पाए लोगों के पक्ष में माहौल के चलते राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं होगी। तमिलनाडु सरकार ने दस अक्टूबर 2011 को मामला मद्रास उच्च न्यायालय से स्थानांतरित करने की अर्जी का विरोध किया था। सरकार ने इन आरोपों से इन्कार किया कि राज्य में माहौल इतना गर्म है कि मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती है। मौत की सजा पाने वाले संथन, मुरूगन और पेरारीवलन उर्फ अरिवू की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने भी इस दलील के साथ मामले को स्थानांतरित करने का विरोध किया था कि संविधान का अनुच्छेद-139 ए भारत के एटार्नी जनरल को या पीड़ित पक्ष को मामले के स्थानांतरण के लिए याचिका दायर करने का अधिकार देता है। वेंकट के वकील ने हालांकि कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय में स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकेगी। मौत की सजा पाने वाले तीनों लोगों की याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय ने पूर्व में उन्हें फांसी देने के फैसले पर स्थगनादेश दे दिया था और इस बारे में केन्द्र तथा तमिलनाडु सरकारों को नोटिस जारी किया था। सजा पाने वाले तीनों लोगों ने उच्च न्यायालय में अपनी सजा के फैसले को चुनौती दी थी, हालांकि शीर्ष अदालत ने सजा के फैसले को सही करार दिया था और राष्ट्रपति ने उनकी दया याचिकाएं नामंजूर कर दी थीं। उसके बाद वेंकट मामले को राज्य उच्च न्यायालय से स्थानांतरित करने के लिए उच्चतम न्यायालय पहुंचे और उनकी याचिका पर शीर्ष अदालत ने राज्य को नोटिस जारी किए।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:12 PM
दारिया मुठभेड़ में निलंबित एडीजी ए. के. जैन दोषी करार

जयपुर। राजधानी के बहुचर्चित दारासिंह मुठभेड़ मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद निलंबित एडीजी ए.के. जैन को हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया गया है। जिला अदालत ने जैन को धारा 120-बी सपठित 302, 364 एवं 346, 218 व 193 की धाराओं के तहत दोषी माना है। जैन के खिलाफ मंगलवार को जिला व सेशन न्यायाधीश जयपुर जिला प्रकाशचंद जैन ने आरोप तय कर दिए और पढ़कर सुनाए। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि पत्रावली पर उपलब्ध दस्तावेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोप साबित हैं। इस प्रकरण में गत वर्ष 25 अगस्त को मुख्य पत्रावली में 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे। जैन ने उन पर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए मामले में अन्वीक्षा चाही है। जैन के अधिवक्ता अमर सिंह राजवात ने अदालत को बताया कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो के आरोप केवल मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर हैं और कोई अन्य साक्ष्य नहीं हैं। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई बुधवार दो मई को तय की है। जैन अभी न्यायिक हिरासत में हैं। वे जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। दारासिंह को 23 अक्टूबर 2006 को जयपुर के मानसरोवर इलाके में हुई कथित मुठभेड़ में मार दिया गया था। आरोप है कि पुलिस ने दारासिंह को फर्जी मुठभेड़ में मारा। सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी। सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट में जैन मुख्य आरोपी हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद निलंबित एडीजी ए.के. जैन ने सीबीआई मामलों की विशेष अदालत में इस साल 27 फरवरी को सरेंडर किया था। इस मामले में पिछले महीने 5 तारीख को पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। राठौड़ भी जयपुर की सेन्ट्रल जेल में हैं और न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। अभी चार आरोपी हैं फरार: दारिया मुठभेड़ प्रकरण में अभी चार आरोपी राजेश चौधरी, जुल्फिकार, अरविन्द भारद्वाज व विजय सिंह फरार हैं। सीबीआई इनकी तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:12 PM
आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल परिवार के चार लोग मृत पाए गए

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक मकान से भारतीय मूल परिवार के चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिनमें दो बच्चों के शव भी शामिल हैं। पुलिस इसे हत्या-आत्महत्या का मामला मान रही है। शहर के बाहरी क्षेत्र ग्लेन वेवरले स्थित मकान में 34 वर्षीय नीलेश शर्मा, 32 वर्षीय उसकी पत्नी प्रीतिका और पांच वर्षीय देवेश और तीन वर्षीय दिव्या का शव बरामद किया गया। जांच अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों के एक रिश्तेदार से जानकारी मिलने के बाद मकान से इनके शव बरामद किए गए। पेशे से अकाउंटेंट नीलेश का शव बेडरूम के बाहर जबकि अन्य के बेडरूम में पाए गए। यह फिजी भारतीय परिवार एक दशक पहले आस्ट्रेलिया आया था और पिछले दो साल से ग्लेन वेवरले में रह रहा था। यह दंपति काफी सामान्य, प्रसन्न दिखाई पड़ता था। पुलिस ने कहा कि चारों मौतों को हत्या-आत्महत्या के मामले के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारी इस मामले में किसी संदिग्ध की तलाश करने की पक्ष में नहीं हैं। मारे गए दोनों बच्चों के रिश्तेदार अभय सिंह ने कहा कि सब तबाह हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डेविड स्नेयर ने कहा कि पोस्टमार्टम से पहले कुछ भी कह पाना मुश्किल है। उन्होंने इस मामले से जुड़े किसी भी सुराग के बारे में कुछ कहने से इंकार कर दिया। स्नेयर ने कहा कि हमने अभी किसी आशंका को खारिज नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:12 PM
स्थानीय लोगों ने बीएसएफ को दी थी हादसे की सूचना

धुबरी। असम के धुबरी जिले में सोमवार को हुए नौका हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ही फोन के जरिए सीमा सुुरक्षा बल (बीएसएफ) की जल शाखा के अधिकारियों को सबसे पहले सूचित किया था। कल हुए हादसे को असम के सबसे भीषण नौका दुर्घटना माना जा रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए। शाम करीब साढ़े चार बजे जब फोन और एक वायरलेस संदेश आया उस वक्त बीएसएफ की जल शाखा के अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा के पास गश्त कर रहे थे। शाखा के कमांडिंग अधिकारी राजेश धंदोरिया ने कहा कि पहले स्थानीय लोगों ने ही हमें सूचना दी, इसके बाद स्थानीय पुलिस ने भी हमारे नियंत्रण कक्ष को बताया। हमने तत्काल 30 कर्मियों के साथ अपनी छह नौकाएं मौके के लिए रवाना कर दीं। इस बीच, बीएसएफ ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) से भी नदी पर नजर रखने का आग्रह किया है, ताकि वहां बह कर चले गए शवों को बरामद किया जा सके। दूसरी ओर, रेल मंत्री मुकुल रॉय ने असम में हुए नौका हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक जताया। अपने संदेश में रॉय ने शोकाकुल परिजन के प्रति शोक व्यक्त किया और भगवान से प्रार्थना की कि अपूरणीय क्षति सहने के लिए उन्हें मजबूती मिले।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:13 PM
मायावती की याचिका पर फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती पर ‘आय से अधिक संपत्ति’ मामले में फैसला सुरक्षित रखा है। मायावती ने इस सम्बंध में सीबीआई जांच के खिलाफ याचिका दायर की थी। पी. सतशिवम के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने दो घंटों तक चली सुनवाई के बाद फैसले को सुरक्षित रखा। अपने खिलाफ इस मामले के लिए मायावती ने सीबीआर्ई पर ‘फिक्सिंग’ का आरोप लगाया। मायावती ने मई 2008 में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए आय से अधिक संपत्ति मामले में आपराधिक प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की थी। उन्होंने याचिका में इस मामले को ‘राजनीतिक बदले’ की भावना से उपजा बताया था। मायावती के वकील ने कहा कि पीठ को सीबीआई को निर्देशित करना चाहिए कि वह आयकर विभाग ट्रिब्यूनल द्वारा संपत्ति को जायज ठहराए जाने सम्बंधी आदेश पर गौर करे। इस आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा भी बरकरार रखा गया है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:13 PM
कांग्रेस ने पार्टी सांसद के निजी विधेयक से अपने को दूर किया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी सांसद मीनाक्षी नटराजन के निजी विधेयक से अपने को अलग करते हुए कहा कि इसमें उनकी व्यक्तिगत राय है और राहुल गांधी की राय नहीं है। मीनाक्षी नटराजन को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यहां बताया कि यह विधेयक उनकी (मीनाक्षी की) राय पर आधारित है। ये न तो राहुल गांधी की राय हैं, न ही नटराजन ने इस विधेयक पर उनकी सहमति ली है। द्विवेदी का यह स्पष्टीकरण मीडिया की उन खबरों के बाद आया है कि नटराजन को पिछले सप्ताह लोकसभा में प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया स्टैन्डर्ड एंड रेगूलेशन बिल-2012 पेश करना था, लेकिन यह विधेयक पेश नहीं हो सका, क्योंकि जब नटराजन का नाम पुकारा गया तो वह अनुपस्थित थीं। इस विधेयक में अन्य बातों के अलावा व्यापक शक्तियों के साथ एक नियामक प्राधिकरण का प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण को जिन शक्तियों का प्रावधान किया गया है, उनमें ऐसे किसी कार्यक्रम या घटना के कवरेज को प्रतिबंधित करने या निलंबित करने का अधिकार शामिल है जो विदेश या आंतरिक स्रोत से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसमें पचास लाख रुपए तक के जुर्माना और मीडिया संगठन के लाइसेंस को ग्यारह महीने तक निलंबित करने और कुछ मामले में रद्द करने का भी प्रावधान है। नटराजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव हैं और मध्य प्रदेश के मंदसौर से पहली बार लोकसभा में चुनकर आईं हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:14 PM
लोकायुक्त मुद्दे पर अन्ना करेंगे महाराष्ट्र भ्रमण की शुरुआत

मुम्बई। महाराष्ट्र में सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने के लिए लोगों में जागरुकता पैदा करने के मकसद से समाजसेवी अन्ना हजारे शिरडी से एक महीने तक चलने वाली राज्यव्यापी यात्रा की शुरुआत करेंगे। अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि वह मंगलवार शाम करीब चार बजे शिरडी पहुंचकर साई बाबा का आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुरुआत करेंगे। बीते महीने अन्ना ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर राज्य में सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने की मांग की थी और ऐसा नहीं होने पर जनांदोलन की चेतावनी दी थी। अन्ना के पत्र में कहा गया था कि जब आप मुख्यमंत्री बने थे तो हमने सोचा कि आप भ्रष्टाचार खत्म करने के मकसद से कड़े कानून बनाएंगे। लेकिन हमारी उम्मीदों के उलट राज्य में तो भ्रष्टाचार में इजाफा ही हुआ है। राज्यव्यापी दौरे में अन्ना लोकायुक्त कानून के बारे में लोगों को शिक्षित करेंगे और यदि सरकार सशक्त लोकायुक्त कानून लाने में नाकाम रहती है तो आंदोलन के लिए भी तैयार रहने को कहेंगे।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:16 PM
‘जे-20’ स्टील्थ विमान की तस्वीरों को जारी किया चीन ने

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16096&stc=1&d=1335942973

बीजिंग। चीनी मीडिया ने ध्वनि की गति से तेज चलने वाले ‘जे-20’ सटील्थ विमान की तस्वीरों को जारी किया। परीक्षणों के दौर से गुजर रहे ‘ब्लू रिबन’ विमानों को अमेरिका के ‘एफ 22 रैप्टर’ और रूस के ‘सुखोई टी 20’ का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स के दौरे के वक्त इसकी उड़ान का परीक्षण किया गया था। चीनी रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि जे-20 में आधुनिक वायु गतिशीलता है जो राष्ट्र के तकनीकी कौशल को दर्शाता है। चीन इन दिनों अपने पहले विमान वाहक समुद्री पोत का भी परीक्षण कर रहा है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग यानशेंग ने मीडिया को बताया कि इस पोत के पिछले सप्ताह हुए परीक्षणों में उम्मीद के अनुसार परिणाम मिले हैं हालांकि अभी और भी परीक्षण किए जाने हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:17 PM
भारत दौरे पर आस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के आव्रजन एवं नागरिकता मंत्री क्रिस ब्रॉवेन भारत के दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनके दौरे का मकसद सीमा प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देना और आस्ट्रेलिया में संशोधित कौशल आव्रजन कार्यक्रम को बढ़ावा देना है। ब्रॉवेन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मैं भारत और श्रीलंका के साथ आस्ट्रेलिया के रिश्ते को मजबूत बनाने को लेकर उत्सुक हूं। दोनों देशों के साथ परस्पर महत्व के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दिल्ली में 30 अप्रेल से दो मई के अपने प्रवास के दौरान ब्रॉवेन आव्रजन प्रबंधों और आस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जोर देंगे। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में कुशल प्रवासियों एवं छात्रों का सबसे बड़ा और तेजी से विस्तार ले रहा स्रोत भारत हैं। भारत के बाद वह श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे। श्रीलंका के साथ आव्रजन एवं इससे जुड़े सुधारों के बारे में चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:17 PM
आनलाइन वीजा आवेदन प्रणाली आठ और विदेशी शहरों में

नई दिल्ली। सरकार ने एकीकृत आनलाइन वीजा आवेदन प्रणाली का दायरा आठ और विदेशी गंतव्यों तक बढ़ा दिया है, जिनमें तेहरान, पर्थ और शिकागो शामिल है। इस वीजा आवेदन प्रणाली के तहत विदेशियों को बिना समस्या के सुरक्षित यात्रा दस्तावेज मिल जाते हैं। आव्रजन, वीजा और विदेशी पंजीकरण एवं ट्रैकिंग प्रणाली आस्ट्रेलिया में पर्थ और अमेरिका के हयूस्टन एवं शिकागो, ईरान के तेहरान, मिस्र के काहिरा, ताइवान के ताइपे और थाइलैंड के बैंकाक एवं च्यांग माई स्थित भारतीय मिशनों पर चालू कर दी गई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रणाली यात्रा करने वालों को सुरक्षित और बाधाओं से मुक्त वीजा मुहैया कराने की पेशकश करती है। अब यह प्रणाली विदेश स्थित 60 भारतीय मिशनों पर चालू हो गई है। अधिकारी ने बताया कि आव्रजन सेवाओं को आधुनिक और उन्नत बनाने के लिए इस स्कीम को मिशन मोड परियोजना के तहत गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय ई-शासन योजना के तहत संचालित किया। इस प्रणाली से यात्रा करने वाले की पहचान मिशन में ही पक्की हो जाएगी। इससे खुफिया दस्तावेज स्कैनर, बायोमीट्रिक, वीजा जारी करने के दौरान विदेशी नागरिक के बारे में सूचना के आदान प्रदान में सहूलियत होगी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:17 PM
पीडीजी करेगा संसद भवन की सुरक्षा
सीआरपीएफ का विशेष प्रशिक्षित कमांडो स्क्वायड है पीडीजी, अत्याधुनिक हथियारों और संचार उपकरणों से होगा लैस

नई दिल्ली। संसद भवन परिसर की सुरक्षा में जल्द ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष कमांडो प्रशिक्षित स्क्वायड को तैनात किया जाएगा, जो अत्याधुनिक हथियारों और संचार उपकरणों से लैस होगा। इस स्क्वायड को ‘संसद ड्यूटी समूह (पीडीजी)’ के नाम से जाना जाएगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि ऐतिहासिक संसद भवन में एक समान सशस्त्र सुरक्षा प्रणाली होगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने संसद भवन की सुरक्षा के लिए विशेष इकाई बनाने के फैसले को हाल ही में मंजूरी दी है। विशेष इकाई मुख्य संसद भवन, स्वागत कक्ष वाली इमारत, संसदीय ज्ञानपीठ (पुस्तकालय भवन)और संसदीय सौध की सुरक्षा में तैनात होगी। सीआरपीएफ महिला कमांडो सहित 1540 जवानों को तैनात करेगा। इन जवानों ने कमांडो और रणनीतिक प्रशिक्षण तो लिया ही है, वे संसद परिसर में परमाणु या जैव-रसायन हमले जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए भी तैयार किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 2001 में संसद भवन पर आतंकवादी हमला हो चुका है। संसद परिसर में जल्द ही तैनात होने वाली यह विशेष इकाई संसद भवन के अतिरिक्त सचिव (सुरक्षा) के तहत काम करेगी। सीआरपीएफ के महानिदेशक स्क्वायड की सभी गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नई इकाई संसद भवन परिसर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम होगी। इसके पास ग्लाक पिस्टल और स्निपर राइफल जैसे आधुनिक हथियार, वाहन और संचार उपकरण होंगे।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 12:18 PM
भारत के साथ अधिक विश्वास चाहता है पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के साथ अधिक विश्वास की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि वह सियाचिन से अपने सैनिकों को हटाने की एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने लाहौर प्रबंधन एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में कहा कि अभी सैनिकों को हटाना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण यह कि यह कदम उस स्थिति में उठाए जाए जब दोनों देश एक दूसरे पर विश्वास करने लगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा अब भी भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों के सुधरने में गतिरोध बना हुआ है और यह तय करने का वक्त आ गया है कि इस मामले को कैसे हल किया जाए। पाकिस्तान के अपने पड़ोसियों के साथ रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर हिना ने कहा कि सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सम्बंध स्थापित करना इस्लामाबाद के हित में है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में किसी भी तरह की अस्थिरिता ऐसा असर डालेगी, जिसके जद में पूरा क्षेत्र होगा। अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की भूमिका से जुड़े एक सवाल के जवाब में हिना रब्बानी ने कहा कि अगर हमसे अफगान नीत सुलह प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा गया है तो इस्लामाबाद अपनी क्षमता के मुताबिक हर संभव सहयोग करेगा।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:49 PM
त्रिपुरा में तूफान से एक मरा, 200 घायल

अगरतला। त्रिपुरा के विभिन्न भागों में तूफान आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, 200 अन्य घायल हो गए और कम से कम 1000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यहां बताया कि तूफान सोमवार को आया और करीब दस मिनट तक इसका कहर टूटा। उन्होंने बताया कि सिपाहीजाला जिले के उपसंभाग बिशालगढ़ में तूफान का प्रकोप सर्वाधिक था जहां 1000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम 200 लोग घायल हो गए। घायलों को बिशालगढ़ अस्पताल और अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां से करीब 195 किमी दूर उत्तरी त्रिपुरा जिले के धरमनगर में तूफान के कारण टूट कर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ कर 60 साल के एक किसान की मौत हो गई। सरकार ने बिशालगढ़ उप संभाग में तीन राहत शिविर खोले हैं। सुरक्षा बल और स्वयंसेवक बचाव एवं राहत कार्य कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:49 PM
मुम्बई बदल रही है : अमिताभ बच्चन

मुम्बई। मायानगरी में पांच दशक से अधिक का समय व्यतीत करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि शहरी निर्माण ने मुम्बई को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने कहा है कि सपनों का यह शहर अब शंघाई जैसा हो गया है। उल्लेखनीय है कि 69 वर्षीय अभिनेता कोलकाता में एक जहाज कंपनी की नौकरी छोड़कर फिल्मों में अपना कॅरियर बनाने के लिए मुम्बई आए थे। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मुम्बई का वातावरण तेजी से बदल रहा है। आधुनिक शहरी निर्माण के विशाल भवन मुम्बई के प्रत्येक कोने में उठ खड़े हुए हैं। हालांकि आधुनिकता में यह शंघाई जैसा है, जैसे कि बहुत से लोग मानते हैं, लेकिन दिखने में यह हमेशा उसकी तरह ही रहेगा।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:50 PM
निर्माता बनने जा रहे हैं राणा दुग्गुबती

मुम्बई। अभी महज दो हिंदी फिल्मों में काम करने वाले तेलुगू अभिनेता राणा दुग्गुबती अब यहां निर्माता बनने की योजना बना रहे हैं। राणा ने कहा कि मेरी हिंदी में फिल्म बनाने की योजना है, लेकिन कोई रीमेक नहीं बनाउंगा। मैं एक अच्छी मनोरंजक फिल्म बनाने को लेकर उत्सुक हूं। उम्मीद करता हूं कि अगले साल इस मामले पर प्रगति होगी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने कॅरियर की शुरुआत रोहन सिप्पी की फिल्म ‘दम मारो दम’ से की थी। इसमें वह अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और आदित्य पंचोली के साथ नजर आए थे।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:50 PM
'विकी डोनर' के दर्शकों में परिवारों के होने की उम्मीद न थी : शूजीत

नई दिल्ली। शूजीत सरकार की विकी डोनर बेशक आलोचकों और बॉक्स आफिस दोनों के अनुसार सफल हो चुकी है लेकिन निर्देशक को यह उम्मीद भी नहीं थी कि फिल्म को इतना पसंद किया जाएगा, खासकर आम दर्शकों द्वारा। शूजीत की पहली फिल्म यहां के छह साल बाद यह फिल्म प्रदर्शित हुई है। उनका कहना है कि उन्हें यकीन था कि सिर्फ कॉलेज जाने वाले लोग ही शुक्राणु दान पर बनी इस फिल्म को देखने जाएंगे। वह कहते हैं, मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि परिवार भी विकी डोनर को देखने आएंगे। एक व्यक्ति, जिसने छह साल तक कोई फिल्म प्रदर्शित न की हो, वह इतनी बड़ी सफलता की कल्पना नहीं कर सकता। मैं इसके बारे में बहुत निराशावादी था। यह कोई मुख्यधारा की फिल्म नहीं है, एक अलग फिल्म है। लेकिन अब युवा अपने माता-पिता को यह फिल्म देखकर आने के लिए कह रहे हैं। पांच करोड़ के बजट पर बनी और 20 अप्रेल को रिलीज हुई इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता अनु कपूर और नए चेहरे आयुष्मान खुराना व यामी गौतम हैं। यह फिल्म अब तक बॉक्स आॅफिस पर 22 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म की सफलता के बारे में शूजीत कहते हैं, असाधारण मुद्दे आकर्षित तो करते हैं लेकिन फिल्म को चला नहीं सकते। जहां तक मैं जानता हूं, हमारी फिल्म की कहानी और इसके किरदारों की ईमानदारी काम कर गई। हमने इसे कहीं भी नाटकीय बनाने की कोशिश नहीं की। प्रगतिवादी किरदारों और उनके बीच सांस्कृतिक टकराव काम कर गए। दिल्ली आधारित इस फिल्म में एक बेरोजगार पंजाबी युवा लड़का शुक्राणु दाता बन जाता है और वह एक बंगाली तलाकशुदा औरत के प्यार में पड़ जाता है। शूजीत कहते हैं, फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेशों से भी अद्भुत प्रतिक्रियाएं मिली हैं। एक ऐसा मसला जो अब तक एक निषेध माना जाता था और सिर्फ बंद दरवाजों के पीछे ही इन पर बात की जाती थी, वह मसला अब बाहर आ गया है। अब लोग शुक्राणु दान और नपुंसकता जैसी बातों पर आम रूप से बात कर सकेंगे। यह फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म निर्माण कंपनी ने बनाई है और शूजीत का मानना है कि जॉन के स्टारडम ने इस फिल्म को सही दिशा दी। शूजीत कहते हैं कि जब उन्होंने जॉन से पूछा कि क्या वे वाकई इस फिल्म को बनाना चाहते हैं तो जॉन ने कहा था ‘मैंने कहानी पढ़ ली है और यह मेरी पहली फिल्म होगी।’ शूजीत बताते हैं कि जॉन ने इस फिल्म को प्रोत्साहित करके दूसरों के लिए भी रास्ते खोल दिए हैं। मेरे लिए यह एक वरदान जैसा है। जॉन एक समझदार व्यक्ति हैं। उन्होंने खुद एमबीए किया हुआ है इसलिए वे मार्केटिंग और प्रमोशनों के बारे में जानते हैं। शूजीत की आने वाली अगली फिल्मों में ‘शू बाइट’ और ‘जाफना’ हैं। शू बाइट में अमिताभ बच्चन हैं। इस फिल्म की कहानी एक 60 वर्षीय जोड़े की प्रेम कहानी पर आधारित है। वहीं जॉन के ही साथ शूजीत की अगली फिल्म जाफना श्रीलंका में गृहयुद्ध और लिट्टे के नियंत्रण पर आधारित है। अलग-अलग तरह की फिल्में बना रहे शूजीत कहते हैं कि वे विविध विधाओं को जांच रहे हैं और देखते हैं कि आखिर वे किस विधा पर कायम रहते हैं। वे कहते हैं कि बस नाच-गाने से भरी फिल्में ही हैं जो मैं नहीं बना सकता।

abhisays
02-05-2012, 01:50 PM
मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में है सपा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए एक मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में है, लेकिन पार्टी इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनाव को ‘सांप्रदायिक रंग’ देने के खिलाफ है। सपा नेता कमाल फारूकी ने दावा करते हुए कहा कि सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सहमति बन सकती है। फारूकी ने कहा कि सपा राष्ट्रपति पद के लिए एक मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में है, क्योंकि वह अपने ‘मजबूत मुस्लिम वोट आधार’ के कारण मुस्लिमों को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा के पूर्व उप सभापति के. रहमान खान और मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी के नामों के पक्ष में राय जाहिर करते हुए उन्हें ऐसे ‘योग्य’ व्यक्ति बताया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में खुद को साबित किया है। अगर अच्छे प्रत्याशी उपलब्ध हों तो उनमें से एक नाम पर फैसला किया जा सकता है।


इतना है था, तो क्यों नहीं आज़म खान को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया.. राष्ट्रपति पद का मजाक बना कर रख दिया है इन लोगो ने, कभी कांग्रेस ने दलित को, कभी महिला को, कभी मुसलमान को राष्ट्रपति बनाया.. आज परिणाम देखिये.. राष्ट्रपति चुनाव भी जाति पाति और धर्म के चक्कर मैं फंस गया..

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:56 PM
मैं अभिनेत्री हूं, कोई ‘आई कैंडी’ नहीं : तनिष्ठा चटर्जी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16097&stc=1&d=1335948920

नई दिल्ली। अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी अपनी पहचान मेकअप से चमकते चेहरे वाली एक पारंपरिक बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह न होने को लेकर खुश हैं। उनका कहना है कि उनकी पहचान उनका काम है। कई अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषा एवं हिन्दी की फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं, ‘आईकैंडी’ नहीं। तनिष्ठा ने कहा कि जब निर्देशकों को एक खूबसूरत चेहरे से इतर कोई अभिनेत्री चाहिए होती है तो वह मेरे पास आते हैं। मेकअप, लाइटिंग और ग्लैमर किसी को भी खूबसूरत बना सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अभिनय खूबसूरत दिखने से परे एक चीज है। ध्यान खींचने वाली खूबसूरती दो मिनटों के लिए रह सकती है लेकिन वह फिल्म के पूरे दो घंटे तक आपको बांधे नहीं रख सकती। एनएसडी से स्नातक कर चुकी तनिष्ठा ने ‘स्वराज’, ‘रोड, मूवी’, ‘ब्रिक लेन’, ‘शैडोज आॅफ टाइम’ जैसी कई आॅफ-बीट फिल्मों में काम किया है। तनिष्ठा ने कहा, ‘पान सिंह तोमर’, ‘कहानी’ और ‘विकी डोनर’ जैसी फिल्मों की सफलता से पता चलता है कि आज का दर्शक वर्ग बहुत बुद्धिमान है। दर्शक चाहते हैं कि पर्दे पर अच्छी कहानियां दिखाई जाएं। वह भी बेकार फिल्में नहीं देखना चाहते। फिल्मकारों को आखिरकार यह बात समझ में आ रही है। इस साल तनिष्ठा कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखेंगी। इनमें ‘बीएमडब्ल्यू’ (बॉम्बेज मोस्ट वांटेड), ‘मॉनसून शूटआउट’, ‘देख इंडिया सर्कस’ और ‘आई लव एनवाई’ जैसी फिल्में शामिल हैं। तनिष्ठा ने इन फिल्मों के बारे में कहा कि ये फिल्में मुख्यधारा की फिल्मों से अलग हैं। ये छोटी फिल्में हैं, इनकी स्टोरी लाइन बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि वह एक ही जैसे किरदारों को नहीं स्वीकारती। अपनी आने वाली सभी फिल्मों में वह अलग-अलग तरह के किरदारों में हैं। तनिष्ठा ब्रिटिश फिल्म निर्देशक जो राइट की फिल्म ‘अन्ना करेनिना’ में भी काम कर रही हैं। लियो टॉॅल्सटॉय के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में उनके साथ कीरा नाइटली और जूड लॉ जैसे हॉलीवुड कलाकार काम रहे हैं। फिल्म ‘आई लव एनवाई’ में तनिष्ठा सनी देओल के साथ काम कर रही हंै। देओल के बारे में करते हुए तनिष्ठा ने कहा कि वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं, बहुत विनम्र हैं। उनके साथ काम करना अच्छा लगा। इस फिल्म में अपने काम से वह सबको चौंकाने वाले हैं। तनिष्ठा 1984 के भोपाल गैस कांड पर आधारित निर्देशक रवि कुमार की फिल्म ‘भोपाल : प्रेयर फॉॅर रेन’ में भी काम रही हैं। यह फिल्म इस साल प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड कलाकार मार्टिन सीन, मीशा बार्टन और राजपाल यादव काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:57 PM
पाकिस्तान में विस्फोट में पांच की मौत

इस्लामाबाद। दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह विस्फोट सरयाब रोड पर नियमित गश्त कर रहे अर्द्धसैनिक बल फ्रंटियर कार्प्स के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह बम सड़क किनारे खड़ी कार में छिपाकर रखा गया था। रिमोट कंट्रोल के जरिए बम में विस्फोट किया गया। रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार पांच लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। चार आटो सहित विभिन्न वाहन विस्फोट में नष्ट हो गए। टेलीविजन पर दिखाए गए फुटेज में विस्फोट स्थल पर कई कारों और आटो रिक्शा में आग लगने के दृश्य थे। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। घायलों को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:57 PM
मदुरै में बम फटा, कोई हताहत नहीं

मदुरै। मदुरै में मंगलवार तड़के एक आडिटोरियम सह मंदिर परिसर के निकट साइकिल में बंधा बम फटने से अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह विस्फोट अगले हफ्ते होने वाले भाजपा के राज्यस्तरीय सम्मेलन से पहले हुआ है, जिसमें लालकृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिस्सा लेना है। पुलिस ने बताया कि बम को एक बॉक्स में रखकर साइकिल में बांध दिया गया था। इस विस्फोट में साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना तड़के तकरीबन तीन बजे गुप्ता आडिटोरियम के निकट हुई। उसी में राम मंदिर भी है। पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोट का उद्देश्य आडवाणी की यात्रा और प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में चल रहे वार्षिक चितिराइ महोत्सव और शहर में भगवान कल्लाझागर की शोभा यात्रा के दौरान भय पैदा करना है। भाजपा का दो दिवसीय सम्मेलन यहां आगामी 10 मई से होना है। आडवाणी के अतिरिक्त पार्टी प्रमुख नितिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां सम्मेलन में हिस्सा लेने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि यह आधुनिक उपकरण है। विस्फोटक में एक टाइमर और आठ बैट्रियां लगी थीं। भगवान कल्लाझागर की शोभा यात्रा में लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं और आडिटोरियम उसी मार्ग में है जहां से भगवान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:58 PM
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सू की से बातचीत की

यंगून। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने म्यांमा की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सू की के साथ मंगलवार को मुलाकात कर देश के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय पर हुई जब नोबेल पुरस्कार सम्मानित आंग सांग सू की ने संसद के बहिष्कार की घोषणा कर सबको आश्चर्य में डाल दिया था। यह बातचीत आंग सांग सू की के यंगून में झील किनारे बने आवास में हुई जहां वह पूर्व सैन्य जुंटा द्वारा करीब दो दशक तक नजरबंद रखी गई थी। इससे एक पहले मून ने म्यांमा की विधायिका को संबोधित किया था। वह पहले विदेशी नेता है जिन्होंने म्यांमा की विधायिका को संबोधित किया है। आंग सांग सू की और बान के बीच यह पहली बैठक थी। इससे पहले वर्ष 2009 में म्यांमा के सैन्य शासकों ने मून को आंग सांग से मिलने की अनुमति नहीं दी थी। इससे पहले राष्ट्रपति थ्येन सेन से मुलाकात के बाद संसद में दिए ऐतिहासिक भाषण में मून ने आंग सांग और उनकी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के हाल ही में हुए उप चुनावों में हिस्सा लेने पर उन्हें बधाई दी। बान ने कहा कि पिछले कई वर्षों से आपने जो धैर्य और सहिष्णुता दिखाई है, वह आने वाले कई पीढ़ियों तक म्यांमा लोगों की पहचान बन जाएगी। बान ने पिछले सेना के प्रत्यक्ष शासन के अंत के बाद म्यांमा में आ रहे बदलावों के अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा पुरस्कृत किए जाने का स्वागत किया। उनके भाषण के दौरान आंग सांग सू की और पार्टी के अन्य नव निर्वाचित सदस्य मौजूद नहीं थे क्योंकि पिछले सप्ताह शपथ ग्रहण करने को लेकर विवाद हो गया था। लेकिन स्वभाव से विपरीत आंग सांग सू की ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद संसद में आएंगे और सेना द्वारा बनाए गए संविधान के ‘संरक्षण’ की शपथ लेंगे।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 01:58 PM
रुख स्पष्ट करने के लिए इतालवी सरकार को मिली मोहलत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने इटली सरकार को यह बताने के लिए बुधवार तक की मोहलत दी है कि वह ‘एनरिका लेक्सी’ जहाज के दो रक्षकों के खिलाफ आपराधिक मामले की कार्यवाही के दौरान उनके चार सहकर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित कराएगी या नहीं। गौरतलब है कि ‘एनरिका लेक्सी’ जहाज के दो रक्षक, केरल के समुद्र तट पर दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर देने के आरोप में जेल में हैं और उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही जारी है। इटली सरकार की ओर से पैरवी कर रहे वकील हरीश साल्वे ने जब यह कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर अपने मुवक्किल की राय जानने के लिए वक्त चाहिए तो न्यायमूर्ति आर एम लोढा और न्यायमूर्ति एच एल गोखले की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई करने का फैसला किया। साल्वे ने कहा कि वह कुछ भी कहने से पहले इस मुद्दे पर इतालवी अधिकारियों के रुख के बारे में जान लेना चाहते हैं कि वे भारतीय अदालतों का अधिकार क्षेत्र स्वीकार करने के पक्ष में हैं कि नहीं। साल्वे ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि इसमें संप्रभु छूट का सवाल भी शामिल है। केरल सरकार का पक्ष रख रहे वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने जहाज को छोड़े जाने के लिए कड़ी शर्तें लगाने और दो रक्षकों के दौरान आपराधिक कार्यवाही के दौरान चालक दल के सदस्यों और समुद्री अधिकारियों की मौजूदगी की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:22 PM
रक्षा संबंधी तैयारियों पर प्रधानमंत्री दें आश्वासन :भाजपा

नई दिल्ली। सेना में उपकरणों और गोला-बारूद की कमी को लेकर सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बाद संसदीय समिति द्वारा भी चिंता जताये जाने के मद्देनजर भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से भारत की रक्षा तैयारियों पर आश्वासन की मांग की। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढी ने कहा, ‘‘सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने 12 मार्च, 2012 को प्रधानमंत्री को एक गोपनीय पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने हमारी सुरक्षा को लेकर खतरों का उल्लेख किया था। रक्षा मामलों की संसदीय स्थाई समिति ने भी माना है कि जनरल सिंह द्वारा उठाये गये मुद्दे सही हैं।’’ भाजपा ने प्रधानमंत्री से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है कि देश अपनी रक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है या नहीं। रूढी ने कहा, ‘‘क्या हम किसी संकट से निपटने के लिए तैयार हैं और क्या सेना का मनोबल उंचा है?’’ भाजपा नेता ने कहा कि जब जनरल सिंह द्वारा उनके पत्र में उठाये गये मुद्दों को संसद में जोरदार तरीके से रखा गया तो रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सफाई दी थी कि यह संवेदनशील पत्र आम चर्चा का विषय नहीं हो सकता। उन्होने कहा, ‘‘पत्र में उल्लेख था कि टैंक और तोपोंं का गोला..बारूद का भंडार खाली हो गया है, वायु रक्षा उपकरणों की शक्ति खत्म हो गयी है और सेना में हथियारों की भी कमी है।’’ उन्होंने कहा कि ये चिंताएं किसी साधारण बल के बारे में नहीं बल्कि अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना को लेकर जताई गयी हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:22 PM
संप्रग शासनकाल में रोजगार सृजन दर रूकने पर प्रधानमंत्री स्थिति स्पष्ट करें : भाजपा

नई दिल्ली। संप्रग के शासनकाल में देश में रोजगार सृजन की दर रूक जाने पर जोर देते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मई दिवस के अवसर पर आज इसके कारणों को स्पष्ट करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने एनएसएसओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, ‘भाजपा मई दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया विशेष तौर पर भारत के कामगारों और श्रमिकों बधाई देती है। 1999..2000 से 2004..05 तक राजग के शासनकाल में 6.2 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित किये गए लेकिन संप्रग के शासनकाल में राजगार के अवसर में काफी गिरावट आई।’ भाजपा ने आश्चर्य व्यक्त किया कि जब वर्तमान सरकार 8.4 प्रतिशत विकास दर का दावा करती है तब रोजगार के अवसर में गिरावट क्यों हो रही है। रूडी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि संप्रग के शासनकाल में रोजगार सृजन की दर रूक क्यों गई है।’

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:22 PM
ओसामा के परिसर के स्थल पर शांति की प्रतिमा लगाने की मांग

लाहौर। पाकिस्तान में ऐबटाबाद के बिलाल इलाके के निवासियों ने सरकार से कहा है कि जहां पिछले साल ओसामा बिन लादेन मारा गया था वहां ‘शांति की प्रतिमा’ या कोई खूबसूरत स्मारक बनाया जाए ताकि दुनिया को यह संदेश दिया जा सके कि ऐसे आतंकवादी सरगना के लिए कोई स्थान नहीं है। ओसामा बिन लादेन पिछले साल दो मई को अमेरिकी अभियान में मारा गया था। इस घटना के एक साल पूरा होने पर पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को चौकस कर दिया गया ताकि आतंकवादियों के किसी संभावित हमले का मुकाबला किया जा सके। बिलाल इलाके के निवासी जुबैर अहमद ने पीटीआई से कहा कि हमने पाकिस्तान सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि वहां कोई शांति की प्रतिमा लगायी जाए या कोई स्मारक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा कर हम दुनिया को यह संदेश दे सकेंगे कि कभी आतंक का पर्याय बना व्यक्ति अब नहीं रहा और न ही उसका सिद्धांत। अहमद ने कहा कि उन्होंने सुना है कि उस स्थान पर खेल का मैदान बनने वाला है। जिस परिसर में ओसामा बिन लादेन रह रहा था, उसे फरवरी में ही गिरा दिया गया था। इन दिनों वहां बच्चे क्रिकेट खेलते हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:23 PM
आपत्तिजनक हालत में देखकर मां ने बेटी की हत्या की

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में झूठे सम्मान के लिये हत्या के संदिग्ध मामले में एक महिला ने पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर अपनी बेटी का कत्ल कर दिया। पुलिस अधीक्षक शची घिल्डियाल ने आज यहां बताया कि रामनाथ देवरिया इलाके की रहने वाली सरोज नामक महिला ने गत शुक्रवार को अपनी बेटी रिंकी को पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर उसे बहुत मारापीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बाद में सरोज ने रिंकी के शव पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जला दिया और पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायत भी दे दी। शची ने बताया कि पुलिस ने संदेह होने पर सरोज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी बेटी की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:23 PM
नौका हादसे की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति गठित

गुवाहाटी। असम सरकार ने धुबरी में हुई नौका दुर्घटना की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जांच असम के अतिरिक्त मुख्य सचिव जितेश खोसला करेंगे । उनसे 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। समिति दुर्घटना के लिए जिम्मेदार तथ्यों और परिस्थितियों का निर्धारण करेगी । नौका की स्थिति और उसमें क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के बारे में भी जांच की जाएगी। इसके अलावा लाइसेंस देने आदि में कोई गलती हुई है या नहीं इस बारे में भी जांच की जाएगी। खोसला समिति भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के तरीकों के बारे में भी सुझाव देगी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:23 PM
दूरसंचार कंपनियों के प्रमुख मिलेंगे सिब्बल से

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई की सिफारिशों को लेकर चिंतित दूरसंचार कंपनियों के प्रमुख दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात कर अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराएंगी। दूरसंचार क्षेत्र की चार प्रमुख कंपनियों - भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर और टेलिनॉर - के प्रमुख दूरसंचार मंत्री से मुलाकात करेंगे और स्पेक्ट्रम नीलामी पर ट्राई की सिफारिशों पर अपनी चिंतायें उनके समक्ष रखेंगे। सूत्रों के अनुसार भारती एयरटेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल, वोडाफोन के सीईओ विट्टोरिओ कोलाओ, टेलिनोर सीईओ जॉन फ्रेड्रिक बकसास और आइडिया सेल्युलर के अध्यक्ष कुमार मंगलम् बिरला कल सिब्बल से मिलेंगे। दूरसंचार मंत्रालय के सूत्रों ने पेट्र से कहा ‘‘यह मुलाकात ट्राई की सिफारिशों को लेकर उनकी चिंताओं के बारे में है।’’ जीएसएम दूरसंचार आपरेटर ट्राई द्वारा स्पेक्ट्रम नीलामी के आधार मूल्य में की गई भारी वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। बातचीत के दौरान नीलामी में स्पेक्ट्रम की मात्रा तथा अन्य कई मुद्दे भी उठ सकते हैं। ट्राई की सिफारिशों को लेकर दूरसंचार आपरेटरों में तीखी प्रतिक्रिया है। नार्वे की कंपनी टेलिनॉर ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि ट्राई की सिफारिशें स्वीकार की गईं तो वह भारत से अपना कारोबार समेट लेगी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:24 PM
आलोचनाएं झेल रहे मर्डोक क्या ब्रिटेन के टाइटल बेचेंगे ?

लंदन। कई तरह की जांच के घेरे में तथा सांसदों द्वारा यह कहे जाने के बाद कि रूपर्ट मर्डोक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनी का स्वामित्व रखने लायक नहीं हैं, के बाद अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि ब्रिटेन के मीडिया क्षेत्र की यह दिग्गज हस्ती अपने अखबार के टाइटल बेच सकती है। ऐसा करके संभवत: वह अपने ज्यादा मुनाफे वाले उपक्रमों को बचाना चाहेंगे। मर्डोक की मूल कंपनी न्यूज कारपोरेशन का केवल 8 फीसद राजस्व ब्रिटेन से आता है। इस तरह की कई खबरें आई हैं कि मर्डोक अपने अखबार बेच सकते हैं तथा ज्यादा लाभ देने वाले टेलीविजन तथा नई मीडिया परिसंपत्तियों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। कई सालों से जिस व्यक्ति के लिये अखबार चलाना उसका शौक रहा है और जो यह कहता रहा है कि ‘लिखने की स्याही उसकी नसों में दौड़ती है,’ फोन-हैकिंग कांड उसके लिये इस दिशा में घातक साबित होता लग रहा है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:25 PM
एनएमसी ने ‘राष्ट्रीय वेतन नीति’ की मांग की

जम्मू। नेशनल मजदूर कान्फ्रेंस (एनएमसी) ने ‘राष्ट्रीय वेतन नीति’ बनाने की मांग की और कहा कि केंद्र के साथ-साथ राज्य के कर्मचारियों को भी भविष्य में गठित किसी भी वेतन आयोग के दायरे में लाया जाना चाहिए। एनएमसी के अध्यक्ष सुभाष शास्त्री ने यहां मजदूर दिवस पर आयोजित रैली के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ राज्य के कर्मचारियों को भी भविष्य में गठित किसी भी वेतन आयोग के दायरे में लाने से इसकी सिफारिशों को देश भर में एक साथ लागू किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1886 में इस दिन अमेरिका के शिकागो में लोगों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मई दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:25 PM
अफगानिस्तान के साथ रणनीतिक संबंध और मजबूत होंगे :प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अफगानिस्तान के शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तथा समृद्ध देश बनने के प्रयासों में आज भारत की ओर से मदद की दृढ प्रतिबद्धता जताई और उम्मीद की कि आगे रणनीतिक द्विपक्षीय साझेदारी और मजबूत होगी। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री जलमई रसूल ने यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की, जिस दौरान सिंह ने यह आश्वासन दिया। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘उन्होंने (सिंह ने) एक शांतिपूर्ण, स्थिर, लोकतांत्रिक एवं समृद्ध देश के निर्माण के अफगानिस्तान सरकार व वहां की जनता के प्रयासों में मदद की दृढ प्रतिबद्धता व्यक्त की।’ सिंह ने भारत-अफगानिस्तान साझेदारी परिषद के पहले सत्र के आयोजन का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भारत और अफगानिस्तान के बीच रणनीतिक साझेदारी आने वाले महत्वपूर्ण समय में और अधिक मजबूत होगी। प्रधानमंत्री ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और वहां के अन्य नेताओं को शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। बयान के मुताबिक रसूल ने अफगानिस्तान में स्थिरता लाने, पुनर्निर्माण और आर्थिक विकास की प्रक्रिया में भारत की मित्रतापूर्ण अहम भूमिका की प्रशंसा की। इससे पहले आज दिन में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और रसूल की सह..अध्यक्षता में भारत-अफगानिस्तान साझेदारी परिषद के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। सिंह से मुलाकात के अलावा रसूल ने कृष्णा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी बातचीत की।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:26 PM
स्वान प्रवर्तक ने गृह मंत्रालय नोट के खिलाफ याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग की

नई दिल्ली। स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय से उनकी उस याचिका पर तुरंत सुनवाई का आग्रह किया जो उन्होंने गृह मंत्रालय के एक आधिकारिक नोट के खिलाफ दायर की है। इस नोट में बलवा के संबंध अंडरवर्ल्ड से होने का आरोप लगाया गया है। बलवा व 16 अन्य लोग इस समय 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में सुनवाई का सामना कर रहे हैं। बलवा ने अपने वकील के हवाले से न्यायाधीश सुनील गौर की अदालत में कहा, गृह मंत्रालय के नोट में मुझे अंडरवर्ल्ड से गलत जोड़ा गया है और इससे मेरी साख तथा कारोबार को नुकसान हुआ है। इस पर तुरंत सुनवाई की जरूरत है। इस पर न्यायाधीश ने सवाल किया, ऐसी जल्दी क्या है? पहले 2 जी मामले में अपने नाम को पाक साफ होने दीजिए और उसके बाद इस अदालत में आइए। इस पर बलवा के वकील ने कहा, इस मामले का 2जी मामले से कोई लेना देना नहीं है और सुनवाई हो सकती है क्योंकि गृहमंत्रालय ने इस मामले में गलत आधिकारिक पत्र जारी किया है। न्यायाधीश गौर ने इस मामले की सुनवाई 19 सितंबर को तय की है। अदालत को बताया गया कि मामले में गृह मंत्रालय के वकील अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल ए.एस. चांडियोक दूसरे मामलों में व्यस्त हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:26 PM
अमेरिका ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की प्रशंसा की

वाशिंगटन। अमेरिका ने अफगानिस्तान में भारत की रचनात्मक भूमिका की प्रशंसा की जिसमें विकासपरक प्रयास और अफगान सुरक्षा बलों के लिये सहायता शामिल है । पेंटागन ने कांग्रेस को दी एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘भारत अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों की क्षमता मजबूत कर अफगानिस्तान की सुरक्षा सहायता में अपनी रूचि दिखा रहा है । हालांकि इस क्षेत्र में गतिविधि अभी तक बहुत सीमित है ।’’ उसने कहा, ‘‘भारत इस समय अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को भारत में अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति मुहैया करा रहा है । भारत सरकार अफगानिस्तान की महिला पुलिस को प्रशिक्षण देने के विकल्पों पर विचार कर रही है ।’’ इस 135 पन्नों की रिपोर्ट में पेंटागन ने कहा कि भारतीय सहायता बड़ी आधारभूत परियोजनाओं पर केंद्रित है । इनमें बिजली पैदा करना, विद्युत पारेषण और सड़क निर्माण शामिल है ।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:27 PM
सुभाष जोशी एनएसजी के नये महानिदेशक बनाए गए

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुभाष जोशी को प्रतिष्ठित ‘ब्लैक कैट’ कमांडो बल राष्ट्रीय सुरक्षा बल (एनएसजी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके नाम पर कैबिनेट की नियुक्त समिति द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया । उत्तराखंड कैडर के 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी फिल्हाल सीआरपीएफ मुख्यालय में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं । जोशी आर के माधेकर का स्थान लेंगे जो कल सेवानिवृत्त हो गए । वह फरवरी 2014 तक अपनी सेवा देंगे। जोशी फिल्हाल पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं और उनके तीन मई को कार्यभार संभालने की उम्मीद है ।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:27 PM
संयुक्त राष्ट्र के संघर्ष विराम के आह्वान के कुछ घंटे बाद सीरिया में 26 की मौत

दमिश्क। सीरिया में विभिन्न घटनाओं में कुल 26 लोग मारे गये । सरकारी बलों के मोर्टार दागने से 10 नागरिकों की मौत हो गई जबकि विद्रोहियों के साथ संघर्ष में 12 सैनिक मारे गये । इस संघर्ष के कुछ घंटे पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध विराम का ताजा आह्वान किया था । संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि यह महत्वपूर्ण है कि सरकार और विपक्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों के साथ पूर्ण सहयोग करें क्योंकि पर्यवेक्षकों को 12 अप्रैल से लागू संघर्ष विराम समझौते की निगरानी करनी है । लेकिन मून की इस अपील के बावजूद मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले लोगों के मुताबिक हिंसा में कोई कमी नहीं आई है । इससे पहले बान ने कल हुए बम हमले की निंदा की और इसे ‘आतंकवादी बम हमला’ करार दिया । इस बम हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गये थे । ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि अल शघुर के नजदीक माशमाशन गांव में एक घर पर मोर्टार हमला हुआ । इस हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई जिनमें चार महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं । इसने कहा कि सरकार के पश्चिमोत्तर इदलिब प्रांत के एक गांव में बमबारी से 10 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं ।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:28 PM
बिजली बचाने वाले उपकरणों से सालाना हो सकती है 1.2 लाख करोड़ रु. की बचत

नई दिल्ली। बिजली बचाने वाले उपकरणों से हर साल 1.2 लाख करोड़ रुपये की बचत हो सकती है। उद्योग मंडल एसोचैम ने यह बात कही है। एसोचैम द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में बिजली क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहा कि घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उर्जा दक्ष बिजली उपकरणों के जरिये सालाना 20,000 मेगावाट बिजली की बचत की जा सकती है। इससे नए बिजली घरों के अलावा पारेषण और वितरण ढांचे पर सालाना 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश बचाया जा सकता है। उर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अशोक लवासा ने कहा कि सरकार और उद्योग को आपसी सहयोग से नयी प्रौद्योगिकी लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उर्जा दक्ष उपकरणों के व्यापक इस्तेमाल से आर्थिक फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले साल स्वच्छ उर्जा कार्यक्रम पर 23,000 करोड़ रुपये खर्च किए। लवासा का कहना था कि पेट्रोल आदि पर निर्भरता आगामी वर्षों में भी जारी रहेगी। ऐसे में उद्योग जगत को उर्जा संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:28 PM
पुणे, हैदराबाद एटीएस को रिमांड पर सौंपा गया आईएम आतंकवादी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पुणे के आतंकवादी निरोधी दस्ते (पुणे एटीएस) को इंडियन मुजाहिद्दीन के सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी को रिमांड पर सौंपा गया। पुणे एटीएस अब पुणे में हुए जर्मन बेकरी बम विस्फोट मामले में सिद्दीकी की कथित संलिप्तता के बारे में उससे पूछताछ कर सकता है । मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने दिल्ली पुलिस के कहने पर कि उन्हें सिद्दीकी को रिमांड पर दिए जाने से कोई आपत्ति नहीं है, उसे एक महीने के लिए पुणे एटीएस की हिरासत में भेज दिया । बिहार के दरभंगा जिला निवासी 27 वर्षीय सिद्दीकी को दिल्ली पुलिस ने पिछले वर्ष 22 नवंबर को आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार किया था । विशेष दस्ते ने देश में हुए विभिन्न बम विस्फोटों के मामले में इंडियन मुजाहिदीन के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, सिद्दीकी भी उनमें से एक है । पुणे एटीएस ने कहा कि 13 फरवरी 2010 को हुए विस्फोट से कुछ दिन पहले ही सिद्दीकी ने बेकरी की रेकी की थी । इस बीच अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के एक अन्य सदस्य मोहम्मद तारिक अंजुम को एक महीने की रिमांड में भेजने के हैदराबाद एटीएस की याचिका को भी मंजूरी दे दी । अंजुम को बिहार से गिरफ्तार किया गया था । कहा जाता है कि वह प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) का सदस्य है । विशेष दस्ते ने सिद्दीकी और अंजुम के अलावा गौहर अजीज खुमैनी, मोहम्मद आदिल, अब्दुर्र रहमान, मोहम्मद इरशाद, गय्युर अहमद जमाली और आफताब आलम को गिरफ्तार किया है । इन्हें दिल्ली, बिहार, चेन्नई समेत देश के अन्य भागों से गिरफ्तार किया गया है। सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं । इन पर पुणे जर्मन बेकरी विस्फोट, बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए बम विस्फोट, सितंबर 2010 में जामा मस्जिद में हुई गोलीबारी और सात सितंबर 2011 में दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए बम विस्फोट सहित आतंकवाद के अन्य मामलों में लिप्त होने का आरोप है ।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:30 PM
अटारी-वाघा मार्ग से व्यापार आज से दोबारा शुरू

चंडीगढ। भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी वाघा जमीन मार्ग से व्यापार आज से दोबारा शुरू होगा। पंजाब के व्यापारियों ने एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) पर उंचे हैंडलिंग शुल्क के खिलाफ कल अपना आंदोलन वापस लेने का फैसला किया। अमृतसर के व्यापारी राजदीप उप्पल ने पे्रट्र से कहा, ‘‘केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के आश्वासन के बाद हमने यह आंदोलन वापस लेने का फैसला किया है। सीडब्ल्यूसी ही आईसीपी पर कार्गो हैंडलिंग का काम देखती है।’’ उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पंजाब के छह व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन बी. बी. पटनायक और भारतीय बंदरगाह भूमि प्राधिकरण के सदस्य मोहिंदर रंगा से मुलाकात की।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:30 PM
धुबरी नौका हादसा : लोगों को निकालने में लगे बचावकर्मी

धुबरी। असम के धुबरी जिले में हुए नौका हादसे के बाद नौसेना के गोताखोरों ने ब्रह्मपुत्र नदी में लापता लोगों की तलाश की वहीं सेना के हेलीकॉप्टरों ने नदी के किनारों का जायजा लिया लेकिन बहुत कम सफलता मिली। आशंका है कि कुछ लोगों के शव नदी में बहकर पड़ोसी बांग्लादेश पहुंच गये होंगे। हादसे में दो मंजिली नौका के पलट जाने से 103 लोग मारे गए थे और करीब 100 लोगों का कोई अता पता नहीं है। अपने परिजनों के बारे में जानकारी पाने के लिए नदी के किनारों पर सैकड़ों लोगों का झुंड जमा हो गया। दुर्घटना के एक दिन बाद थलसेना, सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की ओर से राहत और बचाव के काम में जुटे कर्मी नदी में लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। दो हेलीकॉप्टर भी तलाशी अभियान में लगाए गए हैं। धुबरी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ब्रह्मपुत्र की धारा में कुछ शवों को बहते देखा है। निचले असम में धुबरी जिले के उपायुक्त कुमुद चंद्र कलिता ने कहा, ‘‘मृतकों की संख्या बढ सकती है क्योंकि 100 से ज्यादा लोग लापता हैं और तलाशी अभियान के बाद ही सही मृतक संख्या का पता चल सकता है।’’ गुवाहाटी में मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने नदी की धारा में बह गए शवों का पता लगाने के लिए बांग्लादेश सरकार से संपर्क किया है।’’ मामले में पहले ही जांच का आदेश दे चुके गोगोई ने कहा कि खराब मौसम की वजह से बचाव अभियान में बाधाएं आ रही हैं। असम के अतिरिक्त मुख्य सचिव जीतेश खोसला जांच करेंगे और उनसे 30 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। बीएसएफ ने भी बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के कमांडरों को नदी में अपनी ओर जीवित या मृत लोगों पर नजर रखने को कहा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। असम सरकार ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को डेढ-डेढ लाख रुपए देने की घोषणा की ।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:31 PM
सरकार के जल्द ही ‘छैना’ निर्यात की अनुमति देने की संभावना

नई दिल्ली। सरकार के शीघ्र ही एक मूल्यवर्धित दुग्ध उत्पाद, छैना, निर्यात की अनुमति दिये जाने की संभावना है। कृषि मंत्री शरद पवार और डेयरी उद्योग की बहुप्रतीक्षित लगातार इस पर जोर देते रहे हैं। विदेश व्यापार महा निदेशालय (डीजीएफटी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, जल्द ही हम लाइसेंस के तहत दूध, दही से बनने वाले उत्पाद ‘छैना’ निर्यात को अनुमति देने के बारे में अधिसूचना जारी करेंगे। सरकार ने पिछले वर्ष फरवरी में छैना और दूध पाउडर के निर्यात को तब प्रतिबंधित कर दिया था जब देश को इस महत्वपूर्ण खाद्य जिंस की कमी का अनुभव हुआ। हाल ही में कृषि मंत्री शरद पवार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर स्किम्ड दूध पाउडर और केसिन यानी छैना के निर्यात को खोलने की मांग की थी। भारत ने वित्तवर्ष 2009-10 में 500 करोड़ रुपये मूल्य के दूध पाउडर और छैना निर्यात किया था। इन उत्पादों का मुख्य बाजार जापान और यूरोप है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता करीब 12.18 करोड़ टन है। छैना एक प्रोटीन है जिसे दूध और दही से निकाला जाता है। एक किलोग्राम छैना का उत्पादन करने के लिए करीब 30 से 35 लीटर दूध की आवश्यकता होती है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:31 PM
काहिरा में सउदी राजदूत की हत्या की साजिश विफल : रिपोर्ट

रियाद। मिस्र की सुरक्षा सेवाओं ने काहिरा में सउदी अरब के राजदूत के हत्या की ईरानी साजिश को विफल कर दिया है । गणराज्य के दूतावास के कानूनी सलाहकार सेमी जमाल ने आज स्थानीय दैनिकों को बताया कि मिस्र ने राजदूत अहमद कत्तन की हत्या की साजिश रच रहे तीन ईरानी लोगों को गिरफ्तार किया है । जमाल ने कहा, ‘‘मिस्र के प्रशासन ने सउदी अरब के विदेश मंत्रालय के संबंधित पक्षों को साजिश का विस्तृत विवरण दे दिया है लेकिन सउदी पक्ष ने इस मामले पर कुछ भी नहीं बोलने का फैसला किया है ।’’ उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां तीन महीने पहले की गई थीं ।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:31 PM
यूरोपीय संघ को भारत के साथ समझौता साल के अंत तक होने की उम्मीद

नई दिल्ली। यूरोपीय संघ ने आज कहा कि उसे भारत के साथ विस्तृत मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत इस साल के अंत तक सिरे चढने की उम्मीद है। हालांकि, शराब तथा आटोमोबाइल पर शुल्क रियायत जैसे मुद्दों को अभी सुलझाया जाना बाकी है। भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत तथा प्रतिनिधिमंडल प्रमुख जोआओ कराविन्हो ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उद्योग मंडल फिक्की ने यहां भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की थी। इस अवसर पर कराविन्हो ने कहा कि हालांकि, भारत की ओर से शराब तथा आटोमोबाइल पर शुल्क रियायत जैसे मुद्दों पर स्पष्टता की जरूरत है। इसके अलावा यूरोपीय पक्ष द्वारा भारतीय पेशेवरों के लिए वीजा प्रणाली को उदार बनाये जाने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:32 PM
नार्वे का विश्व चैम्पियन तैराक मृत मिला

ओस्लो। नार्वे के विश्व चैम्पियन तैराक एलेक्जेंडर डेल ओएन की 26 बरस की उम्र में अमेरिका में ट्रेनिंग शिविर के दौरान मौत हो गई। नार्वे के तैराकी महासंघ ने आज यह घोषणा की। शंघाई में 2011 विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीतने वाले डेल ओएन एरिजोना के फ्लैगस्टाफ में स्वीमिंग पूल के शावर में मृत मिले। नार्वे की राष्ट्रीय टीम लंदन ओलंपिक के लिए एरिजोना में ट्रेनिंग कर रही है। डेल ओएन की मौत के कारण का अभी पता नहीं चला है। तैराकी महासंघ ने कहा कि जब टीम के साथियों को लगा कि डेल ओएन शावर में काफी अधिक समय ले रहा है तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंदर घुसने पर उन्हें डेल ओएन जमीन पर पड़ा मिला। टीम डाक्टर ने तैराक को होश में लाने की कोशिश की। डेल ओएन को अस्पताल लेने जाने वाली एंबुलैंस के डाक्टरों ने भी उन्हें होश में लाने की कोशिश की। महासंघ ने कहा, ‘‘एलेक्जेंडर डेल ओएन की दिल की धड़कन वापस लाने के लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद स्थानीय समानुसार रात नौ बजे उन्हें मृत घेषित किया गया।’’

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:32 PM
कुडनकुलम परमाणु परियोजना से जुड़ी लोक सुरक्षा रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए : सीआईसी

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा है कि विवादास्पद कुडलकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र से जुड़ी सुरक्षा, स्थल मूल्यांकन और पर्यावरण प्रभाव से जुड़ी रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। आयोग ने भारतीय परमाणु उर्जा निगम को सुरक्षा एवं स्थल मूल्यांकन रिपोर्ट और पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन रिपोर्ट सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है जिसका खुलासा करना सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत आवश्यक है। आयोग ने हालांकि निगम को उन अंशों को हटाने की छूट दी है जिसे आरटीआई के प्रावधानों के तहत जारी करने से छूट दी गई है। इसके लिए निगम को कारण बताने को कहा गया है। सूचना आयुक्त शैलेश गांधी ने कहा, ‘‘ वेबसाइट पर इस बात का उल्लेख किया जाना चाहिए किस अंश को हटाया गया और आरटीआई अधिनियम के तहत उक्त अंश को हटाने के कारण का उल्लेख करना चाहिए।’’ आयोग ने एस पी उदय कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:32 PM
स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया शुरू करने को मंत्री समूह की मंजूरी

नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुवाई वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी। उच्चतम न्यायालय द्वारा फरवरी में 2जी मोबाइल सेवा के 122 लाइसेंस रद्द किए जाने के मद्देनजर यह स्पेक्ट्रम खाली हुआ है। दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने आज यहां समिति की बैठक के बाद कहा कि मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार स्पेक्ट्रम के लिए बोली के ताजा दौर को शुरू करने की अनुमति दे दी है। ‘‘मंत्री समूह ने नीलामी को संचालित करने वाले की नियुक्ति की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। हम इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करेंगे।’’ चंद्रशेखर ने कहा कि नीलामीकर्ता की नियुक्ति के लिए जल्द बोलियां मांगी जाएंगी और प्रस्ताव के लिए आग्रह :आरपीएफ: अगले कुछ दिन में जारी किया जाएगा। दूरसंचार विभाग के पूर्व अधिकारी जे एस दीपक को स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रबंधन के लिए नियुक्त किया गया है। दीपक ने ही 3जी और बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम की नीलामी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उच्चतम न्यायालय ने तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल में जारी 122 टूजी मोबाइल लाइसेंस रद्द किए थे। न्यायालय ने सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी का काम 31 अगस्त तक पूरा करने को कहा है। सरकार ने अदालत से इसके लिए 400 दिन का समय मांगा था, पर उसकी यह मांग खारिज कर दी गई थी। सरकार की योजना स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 दिसंबर से शुरू करने और आवंटन मार्च, 2013 से करने की थी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:33 PM
असम में हुए नौका हादसे पर रूसी राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने असम में नौका हादसे में 100 से अधिक लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है । मेदवेदेव ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे अपने संदेश में असम में नौका दुर्घटना में 100 से अधिक लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा, ‘कृपया पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना पहुंचाएं और मैं कामना करता हूं कि लोग इस दुख से जल्द उबरें । असम में ब्रह्मपुत्र नदी में कल एक नौका पलट जाने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई ।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:33 PM
भारतीय उद्योगों में नौकरी छोड़कर जाने वालों की संख्या बढेगी

नई दिल्ली। विशेषज्ञों का मानना है कि वेतन में सालाना वृद्धि से असंतुष्ट कर्मचारी नयी और बेहतर नौकरियों की तरफ रुख करेंगे जिसके चलते जून में समाप्त तीन महीने में भारतीय उद्योग में नौकरी छोड़ने वालों की दर 31 प्रतिशत रह सकती है। मानव संसाधन विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय फर्मां से नौकरी छोड़कर जाने वालों की औसत दर 31 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो कि जनवरी मार्च तिमाही की तुलना में 9-10 प्रतिशत अधिक होगी। मायहायरिंगक्लब डॉट काम के सीईओ राजेश कुमार ने कहा, मौजूदा तिमाही में औसत दर 30 प्रतिशत रहने का अनुमान है। चौथी तिमाही में कर्मचारी वेतन वृद्धि की समीक्षा सत्र के कारण नौकरियां नहीं बदलते हैं, लेकिन अप्रैल में उनके पास बेहतर वेतन के लिए मोलभाव करने का अवसर होता है। रिप्पलेस कंसलटेंसी सर्विसेज के सीईओ रिषी रमन ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी छोड़कर जाने वालों ‘एट्रीशन रेट’ 30-31 प्रतिशत पर उंची रहेगी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:34 PM
गद्दाफी के पुत्र के खिलाफ मामलों की सुनवाई अपने देश में हो : लीबिया सरकार

एम्सटर्डम। अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने कहा है कि लीबिया सरकार ने मुअम्मर गद्दाफी के पुत्र सैफ अल इस्लाम के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा चलाने के उसके अधिकार को चुनौती दी है। संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया में गृह युद्ध के दौरान के युद्ध अपराधों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए नीदरलैंड स्थित इस अदालत को अधिकृत किया है। सैफ के खिलाफ अपने पिता के शासनकाल में नागरिकों की हत्या एवं प्रताड़ित करने का आरोप है। इस संबंध में सैफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अदालत ने आज कहा कि उसे लीबिया की नयी सरकार से एक औपचारिक पत्र मिला है जिसमें दलील दी गयी है कि सैफ के खिलाफ मामले की सुनवाई लीबियाई धरती पर होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 02:34 PM
भारत में 1,000 स्टोर खोलेगी सबवे

नई दिल्ली। सबवे ने आज कहा कि उसकी 2015 तक भारत में 1,000 स्टोर खोलने की योजना है जिसके तहत 5.8 करोड़ डालर (300 करोड़ रपये से अधिक) निवेश की जरूरत होगी। कंपनी फिलहाल भारत के 50 शहरों में 263 फ्रेंचाइजी रेस्त्रां चला रही है। कंपनी इस संख्या को 2015 तक बढाकर 1,000 करेगी। सबवे के अध्यक्ष फ्रेड डीलुका ने कहा, युवा, शिक्षित जनसंख्या के साथ भारत व्यापार के लिहाज से संभावनाशील बाजार है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:10 PM
दुनिया के छह देशों में होगी ‘इवनिंग विद तेंदुलकर’

नई दिल्ली सचिन तेंदुलकर अगले तीन साल में फिडेलिस वर्ल्ड ‘सेलिब्रेशन सीरिज’ के तहत दुनिया के छह शहरों का दौरा करेंगे जिसमें कुछ चुनिंदा दर्शकों को इस चैम्पियन बल्लेबाज के साथ शाम बिताने का मौका मिलेगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘सचिन तेंदुलकर के साथ पहली शाम फिडेलिस वर्ल्ड ग्रुप के मुख्यालय दुबई में होगी।’ इस शाम को तेंदुलकर अपने कैरियर के बारे में अपना नजरिया मेहमानों के साथ बातचीत में बाटेंगे। तेंदुलकर इस दौरान अपने कुछ निजी साजो सामान की नीलामी भी करेंगे और इससे मिलने वाली रकम चैरिटी में जायेगी। उन्हें विजडन इंडिया की ओर से अद्वितीय उपलब्धि पुरस्कार भी दिया जायेगा। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘इस शाम के लिये चुनिंदा मेहमानों को बुलाया जायेगा। इस श्रृंखला की पहली कड़ी दुबई में नौ जून को इंटर कांटिनेंटल दुबई फेस्टिवल सिटी में होगी।’ तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे फिडेलिस वर्ल्ड के साथ करार की खुशी है, जिससे मुझे अमीरात में अपने प्रशंसकों से मिलने का मौका मिलेगा। मैने वहां खेलने का हमेशा मजा लिया है।’

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:11 PM
पुत्र को पाने के लिए महिला ने लगाई गुहार
स्वीडन के देखभाल गृह में कैद है भारतवंशी महिला का बेटा

कोलकाता। नॉर्वे में बच्चों को भारतीय मां-बाप से दूर देखभाल गृह में रखे जाने के मामले की तरह ही स्वीडन में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। स्वीडन की एक अप्रवासी भारतीय महिला ने दावा किया है कि लापरवाही के आरोप में उनके बेटे को देखभाल गृह में रखा गया है। महिला ने इस मामले में भारतीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। नॉर्वे की एक सिविल अदालत की ओर से ऐश्वर्य और अभिज्ञान नाम के बच्चों को छोड़े जाने और चाचा के साथ उनकी भारत वापसी के मामले से प्रेरित एनआरआई मां एनी जोहानसन ने अपने 11 वर्षीय बेटे डोमिनिक को स्वीडिश अधिकारियों से रिहा कराए जाने के लिए अनुरूप और सागारिका भट्टाचार्य से भी मदद मांगी है। कोलकाता के गैर-सरकारी संगठन ‘इंडियाज स्माइल’ ने बताया कि जोहानसन का बेटा स्वीडन के गॉटलैंड नगरपालिका सामाजिक कल्याण समिति के कब्जे में है। ‘इंडियाज स्माइल’ का दावा है कि उसी ने नॉर्वे में भारतीय बच्चों को कब्जे में रखे जाने का मामला उठाया था। ‘इंडियाज स्माइल’ के सचिव ट्रस्टी राजीव सरकार ने कहा कि जोहानसन ने स्वीडन के विजबाइ से गैर-सरकारी संगठन से संपर्क साधा है। गैर-सरकारी संगठन ने कहा कि गॉटलैंड नगरपालिका सामाजिक कल्याण समिति ने 2009 में उनके बेटे को कथित तौर पर कब्जे में ले लिया था और इस आधार पर उसे एक आपातकालीन देखभाल गृह में रख दिया कि माता-पिता बच्चे की सही तरीके से देखरेख नहीं कर रहे थे। बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि भारतीय संस्कृति एवं परंपरा से स्वीडिश अधिकारी अनजान हैं। गैर-सरकारी संगठन के मुताबिक, एनी ने भारतीय लोगों और सरकार से अपने बेटे को रिहा कराने की गुहार लगाई। एनी का कहना है कि एक बार अपने बेटे डोमिनिक को पा लेने के बाद वह हमेशा के लिए भारत आ जाएंगी। पहले निर्मल कुमार भरोस के नाम से जानी जाने वाली एनी मूलत: पुणे की रहने वाली हैं। उसने 24 अप्रेल 2000 में क्रिस्टर जोहानसन से शादी की। शादी के बाद दोनों भारत में ही रहने लगे। साल 2001 में आए भूकंप में सब कुछ खोने के बाद जोहानसन परिवार ने स्वीडन वापस जाने का फैसला किया। उस वक्त एनी गर्भवती थी। डोमिनिक 2001 में स्वीडन में ही पैदा हुआ था। ‘इंडियाज स्माइल’ ने एनी की प्रार्थना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के पास भेज दिया है। इसकी प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री के साथ-साथ गृह मंत्री को भी भेजी गई है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:11 PM
मर्डोक ने कर्मचारियों से कहा था, हमारा कारोबार बड़ा हो जाएगा

लंदन। फोन हैकिंग स्कैंडल के बाद भले ही रूपर्ट मर्डोक के मीडिया साम्राज्य पर संकट के बादल छाने की बात की गई हो, लेकिन उन्होंने इस मामले के सामने आने के बाद ब्रिटेन में अपने कर्मचारियों से कहा था कि अब उनका कारोबार और भी व्यापक रूप लेगा। उधर, फोन हैकिंग मामले की जांच कर रही समिति में शामिल एक ब्रिटिश सांसद ने सोमवार को कहा था कि मर्डोक अपने वैश्विक मीडिया साम्राज्य को चलाने के लायक ही नहीं हैं। बीबीसी के मुताबिक न्यूज कारपोरेशन के प्रमुख 81 वर्षीय मर्डोक ने अपने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर कहा था कि समिति की जांच में सामने आए तथ्यों के बारे में पढना मुश्किल है और यह अनुचित भी है। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी कंपनी पर गर्व है और ‘द टाइम्स’ और ‘द संडे टाइम्स’ के बारे में किसी भी अवैध गतिविधि का सबूत नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:39 PM
तेज आंधी के कारण हादसे में तीन की मौत

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले में बहादुरगंज थाना क्षेत्र में तेज आंधी और ओलावृष्टि के बीच अलग अलग हादसों में कल देर शाम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बेलवाटोली इलाके में तेज आंधी के कारण एक पेड़ के गिर जाने से चपेट में आकर दस वर्षीय चमेली बेगम की मौत हो गयी वहीं सौताल बस्ती में दीवार ढहने से चौकीदार मस्तान और उसके भतीजे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर तेज आंधी के कारण पेड़ उखड़ने की और कच्चे घरों की छत उड़ने की खबरें मिली हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:40 PM
सरकार कर रही किसानों की अनदेखी : गुर्जर

फरीदाबाद। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि गेहूं खरीद में कांग्रेस सरकार किसानों के अनदेखी कर रही है। अनाज मंडियों में किसानों का हजारों एकड़ गेहूं बर्बाद हो रहा है परंतु सरकार इस ओर से आंखें मूंदे हुई है। एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे गुर्जर ने कहा कि किसानों को दुर्दशा से आज हर वर्ग काफी दुखी है और सरकार आंख बंद किये हुए बैठी है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:40 PM
भाजपा ने पूछा, मीडिया पर मीनाक्षी के विधेयक को क्या है राहुल की सहमति

नई दिल्ली। भाजपा ने कल पूछा कि क्या राहुल गांधी अपनी सहयोगी मीनाक्षी नटराजन द्वारा लाए जाने वाले विवादित विधेयक से सहमत है, जो कथित तौर पर मीडिया पर लगाम लगाने की बात करता है। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताव रूडी ने संवाददाताओं को कहा कि हमें अभी तक नहीं मालूम कि किस मकसद से यह विधेयक संसद में लाया जाने वाला था। अगर इसमें सांसद का व्यक्तिगत रूख है, तो वह इसे निजी सदस्य विधेयक के तौर पर निश्चय ही ला सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा हमेशा प्रेस की आजादी के लिए खड़ी हुई है और उसका मानना है कि उस पर अंकुश लगाने का कोई भी प्रयास नहीं होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:40 PM
किसान आत्महत्या मामले में केंद्र ने जांच के आदेश दिए

नयी दिल्ली/नागपुर। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में दो किसानों की आत्महत्या के मामले में केंद्र ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वस्त्र मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘वाणिज्य, उद्योग और वस्त्र मंत्री आनंद शर्मा ने वस्त्र आयुक्त (ए. बी. जोशी) को दो कपास किसानों की खुदकुशी की खबरों की जांच करने के लिए विदर्भ का दौरा करने को कहा है।’ इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने नागपुर में बताया था कि यवतमाल जिले में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली है। मृतकों की पहचान शिवानी गांव के अजबराव मेशराम और अरिल गांव के रमन्ना पेडकुलवार के तौर पर हुई है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:41 PM
पक्षाघात से पीड़ित लड़की को उच्चतम न्यायालय ने दी अंतरिम जमानत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शरीर के निचले हिस्सों में 80 फीसदी पक्षाघात और जयपुर में पुलिस हिरासत में कथित यौन उत्पीड़न का शिकार बनी एक लड़की को अंतरिम जमानत दे दी। पुलिस के खिलाफ मामला दायर करने वाली लड़की को जयपुर पुलिस (पूर्वी) ने जवाबी मामला बनाते हुए आरोपी बनाया है। न्यायमूर्ति सी. एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा ने लड़की को जमानत दे दी। लड़की का 23 जनवरी 2011 को पुलिस हिरासत में उस समय कथित यौन उत्पीड़न किया गया, जब पुलिस उसे प्रताप नगर थाने में उसकी एक सहेली हिना से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए लाई थी। अगले दिन लड़की ने ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन बच गई। उसके इस कदम से वह पक्षाघात की शिकार हो गई। घटना के बाद पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जब चार मई 2011 को हिना मथुरा में समय गुजारकर लौटी, तो उसने लड़की पर आरोप लगाया कि उसने एक लड़के साथ उसकी अश्लील फिल्म बनाई थी। इस पर इस साल 29 फरवरी को पीड़ित लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:41 PM
फेयरनेस क्रीम के खिलाफ शिकायत पर जांच करने का एएससीआई को निर्देश

नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) को एक टीवी विज्ञापन के खिलाफ शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया है। फेयरनेस क्रीम के इस टीवी विज्ञापन में महिला के गुप्तांगों को गोरा बनाने का दावा किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपों के बाद कि विज्ञापन में महिला के शरीर को गलत अंदाज में पेश किया जा रहा है, सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने एएससीआई को मामले की जांच करने के लिए एक पत्र लिखा है। इससे पहले माकपा नेता वृंदा करात ने सोनी के समक्ष इस मामले को उठाया था।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:41 PM
लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पहुंचूंगा रामलीला मैदान : हजारे

मुंबई। केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार पर हमला तेज करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद वह व्यापक जन आंदोलन शुरू करेंगे। शिर्डी में उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद मैं पूरे देश का दौरा करूंगा और रामलीला मैदान में होऊंगा।’ महाराष्ट्र में सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने के लिए लोगों में जागरुकता पैदा करने के मकसद से समाजसेवी अन्ना हजारे ने कल शिर्डी से एक महीने तक चलने वाली राज्यव्यापी यात्रा की शुरुआत की। हजारे ने पिछले साल अपने लोकपाल आंदोलन को विफल करने की साजिश रचने के लिए गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब किसी देश का गृह मंत्री ऐसी योजनाएं बनाए, तो देश कहां जाएगा? अगर जनलोकपाल कानून होता तो चिदंबरम अभी जेल में होते। राज्यव्यापी दौरे में अन्ना लोकायुक्त कानून के बारे में लोगों को शिक्षित करेंगे और यदि सरकार सशक्त लोकायुक्त कानून लाने में नाकाम रहती है तो आंदोलन के लिए भी तैयार रहने को कहेंगे।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:42 PM
मेक्सिको में 5.0 तीव्रता के भूकंप से हिल उठी इमारतें

मेक्सिको सिटी। बाजा केलिफोर्निया तट पर कल भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। मेक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप के कारण राजधानी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि 5.0 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र काबो सन लुकास से करीब 184 किलोमीटर दूर 11 किलोमीटर की गहराई पर था। छुट्टी का दिन होने के कारण कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे। हाल के दिनों में लगातार आ रहे भूकंप से शहर हिल उठा है।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:42 PM
दक्षिणी सूडान : संघर्ष में 27 सूडानी सैनिकों की मौत

जुबा। दक्षिणी सूडान की सेना ने कहा कि इसने सीमा पर संघर्ष के दौरान सूडानी सशस्त्र बलों के 27 सैनिकों को मार डाला। दक्षिण सूडान की सेना के प्रवक्ता कर्नल फिलिप अगुएर ने बताया कि लड़ाई दक्षिणी सूडान के यूनिटी राज्य की राधानी बेनितू जाने वाली सड़क के किनारे होफ्रा में हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान दक्षिणी सूडान के तीन सैनिक मारे गए और दो अन्य घायल हो गए । दक्षिण सूडान के बलों ने मशीन गनों से भरे सूडान के तीन ट्रकों को पकड़ लिया।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:42 PM
सीरियाई बलों के पास शहरों में अब भी हैं भारी हथियार : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि सीरियाई सुरक्षाबलों ने शहरों में अब भी भारी हथियार रखे हुए हैं । संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान प्रमुख हर्व लैडसोस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन मेें कहा कि सीरिया में तैनात 24 नि:शस्त्र सैन्य पर्यवेक्षकों ने शहरों में होवित्जर तोपें, बख्तरबंद वाहन और अन्य हथियार देखे हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:43 PM
‘अपनी सीमा के भीतर से पैदा होने वाली हिंसा पर रोक लगाए पाकिस्तान’

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जिम्मेदार सदस्य के तौर पर पाकिस्तान का कर्तव्य है कि वह उसकी सीमा में उत्पन्न होने वाली सभी तरह की हिंसाओं पर रोक लगाए। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान अभी भी उच्च प्राथमिकता में बना हुआ है। जिम्मेदार सदस्य के तौर पर पाकिस्तान का कर्तव्य है कि वह अपनी सीमा से उत्पन्न होने वाली सभी हिंसाओं को रोके और इसके लिए अमेरिका पाकिस्तान से कहता रहेगा। पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करने के लिए प्रयास होते रहने चाहिए।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:43 PM
ठाकरे ने हजारे, टीम अन्ना पर साधा निशाना

मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि वह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से तब तक नहीं मिल पाएंगे जब तक कि वह अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और किरण बेदी जैसे सहयोगियों से घिरे रहते हैं। ठाकरे ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि जब तक केजरीवाल, सिसौदिया और किरण बेदी टीम अन्ना के हिस्सा हैं, मैं उनसे (हजारे) मुलाकात की नहीं सोच सकता हूं। पिछले सप्ताह ठाकरे ने हजारे से मिलने से मना कर दिया था, जहां उन्होंने राज्य में मजबूत लोकायुक्त के लिए विभिन्न नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:43 PM
आदिवासियों को लुभाने के लिए मोदी का विकास मंत्र

दाहोद (गुजरात)। आगामी विधानसभा चुनाव पर नजर रखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 52 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आदिवासियों को लुभाने के लिए कई तरह की योजनाओं की घोषणा की। मोदी ने स्थापना दिवस के अवसर पर 903 करोड़ रुपए मूल्य के 500 विकास कार्यों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लिए राज्य के कोष से खर्च होगा। दाहोद में विकास कार्यों के लिए हम केंद्र के कोष का एक भी पैसा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:54 PM
पाक में हिंदू लड़कियों के अपहरण और धर्मांतरण पर लोस में जताई चिंता

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण पर बुधवार को लोकसभा में गहरी चिंता जताई गई। सदन में शून्यकाल के दौरान वरिष्ठ भाजपा सदस्य मुरली मनोहर जोशी ने यह मामला उठाते हुए कहा कि पड़ोसी देश के सिंध प्रांत में बड़े पैमाने पर हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उनसे जबरन विवाह और धर्मांतरण की खबरें आ रही हैं। उनका कहना था कि वहां की अदालतों द्वारा ऐसे मामलों में हिंदुओं के साथ इस तरह के व्यवहार के खिलाफ कदम उठाए जाने पर समुदाय के लोगों को धमकाया जा रहा है। गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने सदन में आश्वासन दिया कि सदस्य ने जो मामला उठाया है, उस पर विस्तृत अध्ययन की जरूरत है और इस मामले में विदेश मंत्री तथा प्रधानमंत्री से बातचीत होने के बाद सरकार सदन में बयान देगी। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों द्वारा पीड़ित हिंदू परिवारों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे ऐसे मामलों की शिकायतें दर्ज न कराएं, जिससे वहां की अदालतें उनमें हस्तक्षेप नहीं कर पाएं। भाजपा नेता ने इस बारे में खेद जताया कि मीडिया में काफी समय से हिंदुओं के साथ इस घोर अन्याय की खबरें आने के बावजूद भारत सरकार इस मामले को पाक सरकार के साथ नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि इसे पाकिस्तान का आंतरिक मामला कहकर खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह मानवाधिकार और धर्म के आधार पर भेदभाव तथा जबरन धर्मांतरण का मामला है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की हाल की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके सम्मुख यह मामला उठाना चाहिए था, लेकिन अफसोस कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। जोशी ने इसे सांस्कृतिक और धार्मिक संहार बताया और पुलिस रिकार्ड का हवाला देते हुए कहा कि 90 फीसदी हिंदू आबादी वाले सिंध प्रांत में हर माह औसतन 25 हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इस मुद्दे को उठाने, इस बारे में अपनी नीति स्पष्ट करने और भविष्य में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बयान देने को कहा। जोशी ने कहा कि जबरन धर्मांतरण का परिणाम यह हो रहा है कि पिछले दस माह में पाकिस्तान से करीब चार सौ हिंदू परिवार पलायन कर भारत आ चुके हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:54 PM
कांग्रेस से निकाले जाएंगे विश्वासघात करने वाले नेता : राहुल

अमेठी। कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में दल को नुकसान पहुंचाने वाले पार्टी नेताओं की पहचान कर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। गत फरवरी-मार्च में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के कारण ढूंढने के लिए अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल ने खफा कार्यकर्ताओं का रुख भांपते हुए जोर देकर कहा कि प्रदेश में संगठन में आमूल-चूल बदलाव किए जाएंगे और सक्रिय, ईमानदार तथा समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलेगी। अमेठी संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर क्षेत्र में चुनाव नतीजों की समीक्षा बैठक में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की हौसला अफजाई करते हुए राहुल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और उनकी आवाज हर हाल में सुनी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अमेठी जिले में सभी विकास कार्यों की हर तीन महीने पर समीक्षा की जाएगी और बिजली, पानी तथा सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वे हताश नहीं हों और वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करें। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दायरे में आने वाले जगदीशपुर के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं की शिकायतें कमोबेश एक ही जैसी थीं। उनका कहना था कि उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं होती और ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों की गति जरूरत के अनुरूप नहीं है। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से शिकायत की कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ लोग निहित स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य अमेठी के कुछ हिस्सों तक ही सीमित हो गया हैं और राहुल को कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए। इस बीच, एक जूता फैक्ट्री के लिए हुए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों ने राहुल का काफिला रोका और वादे के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं दिए जाने की शिकायत की। इस पर राहुल ने दिल्ली जाकर कुछ करने का वादा किया।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 03:55 PM
दौरा बीच में छोड़ असम रवाना हुए राहुल

अमेठी। कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे को बीच में ही छोड़ते हुए बुधवार को असम के लिए रवाना हो गए। असम में पिछले दिनों ब्रह्मपुत्र नदी में एक नौका पलटने से 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल को अपने अमेठी दौरे के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार शाम दिल्ली रवाना होना था, लेकिन वह पूर्वाह्न में ही असम चले गए। उन्होंने बताया कि जगदीशपुर विधानसभा सीट के चुनाव नतीजों की समीक्षा बैठक पूर्वाह्न 11 बजे होनी थी, लेकिन उसके समय में बदलाव करते हुए उसे नौ बजे आहूत किया गया। इस बैठक के बाद राहुल फुरसतगंज हवाई पट्टी से असम रवाना हो गए। राहुल गत 30 अप्रेल को अमेठी आए थे। उत्तर प्रदेश में हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद उनका अमेठी का यह पहला दौरा था।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 05:21 PM
सोनी सूरी के उत्पीड़न के दावे की जांच के आदेश

नई दिल्ली। नक्सलियों से सहानुभूति रखने वाली सोनी सूरी के आरोपों पर उच्चतम न्यायालय ने एम्स से उनका उपचार करने और आरोपों की जांच कर उसकी रिपोर्ट देने को कहा है। सूरी ने आरोप लगाए थे कि उनके गुप्तांगों में बाहरी वस्तु डाले गए। न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर और न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक से कहा कि उसे हर तरह का चिकित्सकीय सहयोग दिया जाए और दस जुलाई तक इसके समक्ष रिपोर्ट सौंपी जाए। सूरी माओवादियों की संदिग्ध सदस्य है, जिन पर पुलिस ने एस्सार समूह से ‘सुरक्षा मुहैया कराने के लिए राशि’ लेने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले वर्ष चार अक्टूबर को उसे दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार किया था और पूछताछ के लिए उसे दंतेवाड़ा ले गई थी। एस्सार ने माओवादियों को धन देने की बात से इंकार किया है। उच्चतम न्यायालय ने एम्स के निदेशक को विशेष चिकित्सकीय बोर्ड का गठन करने को कहा, जिसमें महिला रोग विभाग की प्रमुख, एक इंडोक्रायोनोलॉजिस्ट और एक हृदय रोग विशेषज्ञ शामिल हों। अदालत ने आरोपों पर गौर करने और उसे पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।
वकील सुधा भारद्वाज द्वारा सौंपी गई नवीनतम रिपोर्ट के बारे में वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस के तर्क के बाद पीठ ने आदेश पारित किया। भारद्वाज ने कहा है कि सूरी को स्वास्थ्य की कई समस्याएं हैं और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा उनके गुप्तांगों में बाहरी वस्तु डालने के कारण गुप्तांगों के साथ स्वास्थ्य की स्थिति भी खराब है। कोलकाता अस्पताल के एक विशेष चिकित्सकीय टीम ने अक्टूबर 2011 को उच्चतम न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया कि उसके शरीर बाहरी वस्तु प्राप्त हुई है, लेकिन उन कारणों को नहीं बता सकी कि किस तरह यह उसके गुप्तांगों में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से वकील अतुल झा ने कहा कि ये सब आरोप राज्य पुलिस की छवि को खराब करने के लिए गढ़े गए हैं। उन्होंने कहा कि सूरी को कम से कम 12 बार न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, लेकिन उसने एक बार भी कथित उत्पीड़न का जिक्र नहीं किया। सूरी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में उनका उत्पीड़न किया गया, जिस पर पीठ सुनवाई कर रही थी।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 05:22 PM
जल मार्ग की सुरक्षा के लिए जाएं पुख्ता इंतजाम

नई दिल्ली। असम में भीषण नौका हादसे में लोगों के मारे जाने पर राज्यसभा में असम गण परिषद के एक सदस्य ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि सरकार को राज्य में जल मार्ग की सुरक्षा के लिए समुचित उपाय करने चाहिए। शून्यकाल में अगप के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर जा रही एक नौका में 400 से अधिक लोग सवार थे। नाव के डूबने से 300 से अधिक लोगों के मारे जाने या लापता होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि असम में जल मार्ग यातायात का प्रमुख साधन है, लेकिन किसी भी नौका में सुरक्षा के समुचित उपाय नहीं किए जाते। जो नौका दुर्घटनाग्रस्त हुई उसमें भी लाइफ जैकेट नहीं थी। राज्य में जल मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए नौकाओं को आधुनिक बनाए जाने की जरूरत है, क्योंकि वहां अधिकतर नौकाएं काफी पुरानी हैं। वैश्य ने कहा कि सरकार को जल परिवहन के लिए उपयुक्त नीति तैयार करनी चाहिए और समुचित पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। सदन में बुधवार सुबह सभापति हामिद अंसारी ने इस हादसे में मारे गए लोगों को पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी थी। बाद में सभी सदस्यों ने हादसे में मारे गए लोगों के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा था।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 05:22 PM
नाव दुर्घटना में 250 के मरने की आशंका

धुबरी। ब्रह्मपुत्र नदी से तीन बच्चों का शव निकाले जाने के साथ ही नाव दुर्घटना में मृतकों की संख्या 106 हो गई है। बहरहाल सौ से अधिक लापता लोगों के शवों का तलाशी अभियान बुधवार को भी जारी रहा। राष्ट्रीय आपदा राहत बल, बीएसएफ और सेना द्वारा जारी तलाशी अभियान का आज कोई नतीजा नहीं निकला और पुलिस को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 250 हो सकती है। नदी से तीन बच्चों के शव आज निकाले गए। धुबरी के उपायुक्त कुमुद चंद्र कलिता, पुलिस अधीक्षक प्रदीप चंद्र सालोई, एनडीआरएफ, बीएसएफ और सेना के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 05:24 PM
रिट्रीट समारोह भारत-पाक में सद्भावना बढ़ाने में मददगार

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हर शाम होने वाला रिट्रीट समारोह दोनों देशों के बीच सद्भावना बढ़ाने में मददगार साबित हुआ है। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने राज्यसभा को बताया कि भारत का सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान के पाकिस्तानी रेंजर्स अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर के समीप अटारी वाघा सीमा पर गेट संख्या एक में रोज सर्दियों में शाम चार बजकर तीस मिनट पर और गर्मियों में पांच बजकर तीस मिनट पर रिट्रीट समारोह में भाग लेते हैं। एंटनी के अनुसार, हर शाम होने वाला रिट्रीट समारोह दोनों देशों के बीच सद्भावना बढ़ाने में मददगार साबित हुआ है। दोनों देशों के हजारों लोग इस कार्यक्रम को देखते हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 05:24 PM
पाक जेल में कैद हैं 434 भारतीय मछुआरे : कृष्णा

नई दिल्ली। 434 भारतीय मछुआरों के पाकिस्तान की जेल में बंद होने का अनुमान है। लोकसभा में विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस वर्ष 27 अप्रेल 2012 पाकिस्तान की ओर से 108 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया। अभी 434 भारतीय मछुआरों के पाकिस्तान की जेल में बंद होने का अनुमान है, जबकि 575 भारतीय नौकाएं पाकिस्तान के कब्जे में हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार पाक द्वारा कैद में भारतीय मछुआरों और उसके कब्जे में नौकाओं के विषय को पाकिस्तान सरकार में उपयुक्त स्तर पर उठाती रही है। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप 2012 में अब तक 218 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान ने रिहा किया।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 05:24 PM
राष्ट्रमंडल खेल घोटाला में सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली। सीबीआई ने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के दौरान पांच स्टेडियमों में सिंथैटिक ट्रैक बिछाने में बरती गई कथित अनियमितताओं को लेकर नया मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही सीबीआई 20 स्थानों पर तलाशी ले रही है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता और सिलिगुड़ी में 20 जगहों पर तलाशी चल रही है। उनका कहना है कि अनियमितताओं के कारण करीब 30 करोड़ रुपए की चपत लगी। जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है, उनमें सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए के अधिकारियों के आवासीय परिसर तथा कुछ कंपनियों के परिसर शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 05:24 PM
उत्पाती तेंदुए को काबू में करने के लिए विशेषज्ञ पहुंचे

जयपुर। चितौड़गढ़ जिले के रघुनाथपुरा के निकट खान में दुबके तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन मशक्कत कर रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक खान में दुबके तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के विशेषज्ञों को बुलाया गया है। वन विभाग और जिला प्रशासन ने कल भी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार काबू में करने के दौरान तेंदुए ने वनपाल राधेश्याम समेत सात लोगों को घायल कर दिया और एक खान में जाकर छिप गया।

Dark Saint Alaick
02-05-2012, 05:25 PM
ट्रक की टक्कर से कार सवार विधायक सहित दो घायल

जयपुर। सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना इलाके में बुधवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में मावली (उदयपुर) के विधायक पुष्कर लाल समेत दो लोग घायल हो गए। पिंडवाड़ा थानाधिकारी देवा राम चौधरी के अनुसार विधायक पुष्कर लाल और अन्य घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। चौधरी के अनुसार विधायक पिंडवाड़ा से सिरोही की ओर जा रहे थे। ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक को भगा ले गया। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:47 AM
ओबामा-करजई के बीच ऐतिहासिक कूटनीतिक साझेदारी समझौता

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16102&stc=1&d=1336025157

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के साथ एक कूटनीतिक साझेदारी समझौते पर दस्तखत किए। यह समझौता 2014 में नाटो बलों की विदाई के बाद दोनों देशों के बीच सम्बंधों की मजबूती को लेकर है। दस पन्ने के इस करार में 2014 में नाटो बलों की वापसी के बाद अफगाानिस्तान के लिए अमेरिकी समर्थन की बात कही गर्ई है। बिना पूर्व सूचना के मंगलवार मध्यरात्रि अचानक काबुल पहुंचे ओबामा ने इस समझौते को दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक पल बताया। ओबामा ने कहा कि मैं यहां दोनों देशों के बीच रिश्ते को मजबूती देने के लिए और अमेरिकी और अफगानी लोगों को धन्यवाद कहने आया हूं, जिन्होंने पिछले दस सालों में बहुत कुछ त्यागा है। उन्होंने कहा न ही अमेरिकी और न ही अफगान लोगों ने इस युद्ध को चाहा था पर फिर भी दस साल तक हम साथ खड़े रहे। आज इस कूटनीतिक समझौते के बाद हम एक शांतिपूर्ण भविष्य की ओर देख सकते हैं। आज हम दोनों देश एक लंबे समय के लिए साथी बन रहे हैं। ओबामा का कहना था कि इस समझौते से अफगानिस्तान और पूरे विश्व को मालूम होना चाहिए कि अमेरिका भी अफगानिस्तान का सहयोगी है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि जैसे हम आगे बढ़ेंगे अफगानिस्तान की सेना भी और मजबूत होगी, साथ ही यहां के लोगों का अपने भविष्य पर नियंत्रण होगा। इस समझौते में अफगानिस्तान की सामाजिक, आर्थिक प्रगति, सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता की बात कही गई है। साथ ही अफगानिस्तान द्वारा जवाबदेही, पारदर्शिता और अफगान लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा को शामिल किया गया है। यह समझौता दोनों देशों द्वारा कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौता है। इस समझौते के तहत लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा, सुरक्षा को आधुनिक बनाना, क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाना ओैर सामाजिक- आर्थिक विकास के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता शामिल है। समझौते में कहा गया है कि अमेरिका अफगाानिस्तान में अपने स्थाई सैन्य शिविर नहीं बनाने वाला है। हालंकि इस समझौते के तहत 2014 के बाद अफगान सेना को प्रशिक्षण देने और अल कायदा के बचे हुए ठिकानों के खात्मे के लिए अमेरिकी सेना की मौजूदगी की संभावना है। व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि इस समझौते के तहत किसी भी तरह का कोष या बल को प्रदान करने की बात अभी नहीं कही गई है। यह निर्णय अमेरिकी कांग्रेस के साथ सलाह के बाद ही किए जाएंगे। हालांकि अमेरिका, समझौते के तहत अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा सेना को प्रशिक्षण व सलाह और समाजिक आर्थिक सहयोग के लिए वार्षिक रूप से धन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:48 AM
समझौते से समान नजरिया जाहिर होता है : पेनेटा

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच हुआ रणनीतिक साझेदारी समझौता दोनों देशों के बीच उस मजबूत रिश्ते के प्रति संयुक्त नजरिए को रेखांकित करता है, जो 2014 में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद भी जारी रहेगा। पेनेटा ने एक बयान जारी कर कहा कि यह समझौता मजबूत रिश्ते के प्रति हमारे समान नजरिए को प्रदर्शित करता है। यह रिश्ता अफगान सुरक्षा जिम्मेदारियों के स्थानांतरण के बाद भी इसी तरह से जारी रहेगा। बीती रात इस समझौते पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके अफगान समकक्ष हामिद करजई ने हस्ताक्षर किया। ओबामा काबुल के दौरे पर थे, हालांकि इसकी जानकारी पहले नहीं दी गई थी। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे नायकों ने जो बलिदान दिया है, उससे अमेरिका और अफगानिस्तान आज अधिक सुरक्षित हुए हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:49 AM
काबुल में आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार अलसुबह हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान सरकार के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे पूर्वी काबुल के एक निजी हथियारबंद परिसर से एक के बाद एक कई धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। इस परिसर में कई अंतर्राष्ट्रीय कामगार रहते हैं। कई घंटों बाद भी गोलीबारी जारी रही और अब तक यह पता नहीं चल सका है कि गोलीबारी का खात्मा हुआ या नहीं। सुबह करीब आठ बजे भी एक बड़ा धमाका हुआ। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सेदिकी के अनुसार पहले हुए धमाकों में से एक तो आत्मघाती कार बम था जो जलालाबाद मार्ग के निकट फटा। सेदिकी ने कहा कि धमाके की चपेट में एक स्टेशन वैगन आ गया। धमाके की वजह से वैगन में सवार चार लोगों के अलावा एक राहगीर और सुरक्षा गार्ड मारे गए। तालिबान प्रवक्ता जबिउल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। ये धमाके उस वक्त हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एक त्वरित दौरे के बाद अफगानिस्तान् रवाना हुए। ओबामा ओसामा के मारे जाने के एक साल पूरा होने पर आए थे। उन्होंने सैनिकों को सम्बोधित किया और अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:49 AM
अमेरिकी दूतावास में सुरक्षा कड़ी की गई

काबुल। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की थोड़े समय के लिए अफगानिस्तान यात्रा के कुछ देर बाद राजधानी काबुल में कम से कम दो विस्फोट हुए। काबुल के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि जलालाबाद सड़क इलाके में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ जहां पर कई विदेशी सैन्य ठिकाने हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वहां से हताहतों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने बताया कि दूतावास बंद कर दिया गया और कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। इससे पहले, ओबामा गोपनीय तरीके और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात में वहां पंहुचे और राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ एक समझौता किया। समझौते में नाटो सैनिकों के 2014 में वहां से हटने के बाद 10 साल के लिए अमेरिकी मदद की प्रतिबद्धता जताई गई है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:49 AM
न्यूयॉर्क में हमले की साजिश रचने वाले अमेरिकी को दोषी माना

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आत्मघाती हमलों की साजिश रचने के मामले में एक अमेरिकी नागरिक को आतंकवाद से जुड़े कई आरोपों का दोषी करार दिया गया है। पाकिस्तान में संचालित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण लेने वाले आदिस मेदुनजनीन (28) को ब्रुकलिन की एक अदालत ने चार सप्ताह की सुनवाई के बाद दोषी करार दिया है। वह क्वींस का निवासी है। अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉन ग्लीसन आगामी सात सितंबर को उसे सजा सुनाएंगे। उसे उम्रकैद की सजा दी जा सकती है। मेदुनजनीन और उसके दो साथियों सहित अब तक कुल सात लोगों को न्यूयॉर्क शहर में विस्फोट करने की साजिश से जुड़े मामले में दोषी करार दिया जा चुका है। अदालती आदेश पढ़े जाने के समय मेदुनजनीन वहां अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इस दौरान उसने अपने हाथों को उठाकर दुआ भी मांगी। अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक बोस्निया मूल का अमेरिकी नागरिक मेदुनजनीन और उसके दो साथियों नजीबुल्ला जाजी और जरीन अहमदजई ने सितंबर, 2009 में न्यूयॉर्क शहर में आत्मघाती विस्फोटों की साजिश रची थी। उसके इन दोनों साथियों को इस मामले में पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है। आत्मघाती हमलों की साजिश नाकाम होने के बाद मेदुनजनीन ने व्हाइटस्टोन एक्सप्रेसवे पर अपनी कार के जरिए आतंकवादी हमले का प्रयास किया। अमेरिकी एटॉर्नी लॉरेटा लिंच ने कहा कि मेदुनजनीन अपने कट्टरपंथ के सफर में क्वींस से पाकिस्तान गया और फिर न्यूयॉर्क में आतंकवादी हमलों के लिए लौटा। राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की सहायक एटॉर्नी जनरल लीजा मोनाको ने कहा कि मेदुनजनीन अमेरिका में11 सितंबर, 2001 की घटना के बाद दूसरा सबसे बड़ा हमला करने की साजिश में सक्रिय और अपनी मर्जी से शामिल होने वाला सदस्य था।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:50 AM
पाक के सिंध में विभिन्न जगहों पर 16 धमाके

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुए 16 धमाकों में छह लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें सरकारी बैंक की एटीएम मशीनों और रेलवे पटरियों को निशाना बनाया गया है। पाक के जियो न्यूज चैनल के अनुसार, कराची समेत सिंध के विभिन्न शहरों और कस्बों में 16 धमाके हुए। इन धमाकों में घायल हुए छह लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। हैदराबाद शहर में सुबह चार जगह नेशनल बैंक आॅफ पाकिस्तान की एटीएम मशीनों के बाहर हुए धमाकों में चार लोग घायल हुए। कोटरी, दादू, बदिन, सुक्कुर, नवाबशाह, थट्टा, रानीपुर, खैरपुर नाथन शाह, तंडो मोहम्मद खान और लरकाना शहरों से भी धमाकों की खबर आई। घोटकी के निकट हुए एक कम तीव्रता वाले धमाके में रेलवे पटरियों को क्षति पहुंची। मीडिया रिर्पोटों के अनुसार, पंजाब से सिंध जा रही जफर एक्सप्रेस भी इन धमाकों में बाल-बाल बची। स्थानीय नागरिकों ने पटरी पर एकत्रित होकर रेलगाड़ी कोे रु कने का संकेत कर दिया। कराची के गुलिस्तान ए जौहर इलाके में भी एक धमाका हुआ जिसमें किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। हैदराबाद शहर के एसएसपी हसीब अफजल बेग ने कहा कि हैदाराबाद में हुए धमाकों में प्रयोग किए गए बम में 500 ग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। कम प्रचलित संगठन ‘सिंधु देश लिब्रेशन आर्मी’ ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। पुलिस उपाधीक्षक ने भी जानाकारी दी कि बैंकों के पास इस संगठन के नाम वाले प्रचार पत्र मिले हैं। इन धमाकों से कई शहरों और कस्बों में लोगों में भय और घबराहट फैल गई। सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और संवेदनशील इमारतों पर अतिरिक्त बल को तैनात कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:50 AM
अल कायदा को मात देने का लक्ष्य पहुंच के भीतर : ओबामा

वॉशिंगटन। अल-कायदा को मात देने और उसे फिर से खड़ा करने का मौका नहीं देने के लक्ष्य को पहुंच के भीतर बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को जोर देकर कहा कि पिछले तीन साल में अमेरिका ने अफगानिस्तान में जंग का रुख पलट कर रख दिया है। बिना किसी पूर्व सूचना के मंगलवार रात अफगानिस्तान पहुंचे ओबामा ने बगराम वायुसेना अड्डे से टीवी के जरिए अपने देश को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अलग जंग लड़ते हुए अमेरिका ने इराक में करीब आठ साल बिताए। तालिबान के अंदर अल कायदा के चरमपंथियों ने एक क्रूर विद्रोह छेड़ रखा था। लेकिन पिछले तीन साल में जंग का रु ख पलट चुका है। ओबामा ने कहा कि अमेरिका ने तालिबान की रफ्तार को तोड़ दिया है और अफगानी सुरक्षा बलों में नई जान फूंकी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अल कायदा के नेतृत्व को तबाह कर दिया। उनके शीर्ष 30 में से 20 नेता मारे जा चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एक साल पहले अफगानिस्तान के एक अड्डे से हमारे सैनिकों ने उस अभियान की शुरु आत की थी जिसमें ओसामा बिन लादेन मारा गया। अल कायदा को मात देने और उसे फिर से स्थापित करने का मौका नहीं देने के जो लक्ष्य मंैने तय किए थे, वे अब पहुंच के भीतर है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:51 AM
अमेरिका ने भारत और अफगानिस्तान के बीच नजदीकी रिश्ते का समर्थन किया

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत और अफगानिस्तान के बीच विदेश मंत्री स्तर की वार्ता का स्वागत करते हुए कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नजदीकी रिश्ते का समर्थन करता है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा कि निश्चित तौर पर हम भारत और अफगानिस्तान के बीच नजदीकी रिश्ते का समर्थन करते हैं। यह पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्थिरता स्थापित करने के लिए जरूरी है। अफगान विदेश मंत्री जलमय रसूल के भारत दौरे के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह भारत और अफगानिस्तान दोनों के हित में हैं कि वे एक -दूसरे के साथ अधिक सहयोग करें। दिल्ली में मंगलवार को रसूल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:52 AM
अफगान सेना को सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी 2014 तक : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि 2014 तक अफगास्तिान की सुरक्षा के लिए अफगान सुरक्षा सेना को ही पूरी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। अफगानिस्तान में ओबामा ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपने सम्बोधन में कहा कि करीब आधे अफगान नागरिक ऐसी जगहों पर रह रहे हैं जहां अफगान सेना ही नेतृत्व संभाल रही है। इस महीने शिकागो में आयोजित होेने वाले नाटो सम्मेलन में अफगान सेना को देश भर में जिम्मेदारी सौंपने के लक्ष्य को निर्धारित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय सेना अफगान सेना को प्रशिक्षण, सलाह और सहयोग देना जारी रखेगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर साथ लड़ेगी पर अफगानिस्तान के आगे बढ़ने के साथ अमेरिका अब केवल समर्थन की भूमिका में आएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना घर लौटेगी। पिछले साल हमने 10 हजार सैनिकों को वापस अमेरिका बुलाया था। अब 23 हजार सैनिक गर्मियों के अंत तक वापस लौटेंगे। इसके बाद भी सैनिकों की वापसी जारी रहेगी और 2014 तक अफगान सेना अपने देश की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी। ओबमा ने कहा कि हमने एक दशक से ज्यादा समय तक युद्ध के काले बादल के साए में सफर किया है। अब जब हम अफगानिस्तान में हो रही भोर के अंधेरे में खड़े हैं तो हमें यहां एक नए दिन की रोशनी नजर आ रही है। ईराक युद्ध अब समाप्त हो चुका है। हमारे पास अफगानिस्तान में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक साफ रास्ता है। उन्होंने कहा कि जैसे दुनिया में पनपे तनाव और देश में आर्थिक संकट से जब अमेरिका पार पा रहा है, तब यह अमेरिका को नया रूप देने का समय है। बराक ओबामा ने कहा कि हालांकि, आगे के दिन मुश्किल भरे होंगे। हमारे पुरु षों एवं महिलाओं का त्याग खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सीमाओं के भीतर से अल कायदा ने हमले किए जिसमें तकरीबन 3 हजार मासूम पुरु ष, महिलाएं एवं बच्चे मारे गए। ओबामा ने कहा कि करीब 10 साल पहले अमेरिका और हमारे सहयोगियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए जंग का रु ख किया था ताकि अल कायदा हमारे खिलाफ हमलों के लिए इस देश को फिर कभी इस्तेमाल नहीं कर सके। शुरु आती कामयाबियों के बावजूद कई कारणों से यह युद्ध अनुमान से ज्यादा लंबा खिंच गया। साल 2002 में बिन लादेन और उसके लड़ाके सीमा पार भाग गए और पाकिस्तान में महफूज ठिकाना बना लिया। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति मंगलवार रात बिना पूर्व सूचना के कड़ी सुरक्षा के बीच काबुल पहुंचे और अपने अफगानिस्तान के समकक्ष हामिद करजई के साथ सामरिक साझेदारी समझौते पर दस्तखत किए। ओबामा ने कहा कि हम सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगानिस्तान को सौंपने का काम शुरू कर चुके हैं। पहले ही करीब आधी अफगान आबादी ऐसे जगहों पर रह रही है जहां अफगान सुरक्षा बलों ने कमान संभाल रखी है। इस महीने शिकागो में होने वाले नाटो के एक सम्मेलन में हमारा गठबंधन अफगान बलों के लिए एक लक्ष्य तय करेगा ताकि अगले साल वे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में अगुवाई कर सकें।
बराक ओबामा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सैनिक अफगानियों को प्रशिक्षित करना, सलाह देना और उनका सहयोग करना जारी रखेंगे और जब जरूरत होगी तो उनके साथ लड़ेंगे भी। लेकिन जब अफगानी अपना कदम आगे बढाएंगे तो हम मदद देने वाले की भूमिका में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अफगानिस्तान के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि उन्हें 2014 के बाद आतंकवाद निरोधी और सतत प्रशिक्षण के दो लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरी हर मदद दी जा सके। ओबामा ने जोर देकर कहा लेकिन हम इस देश में स्थाई अड्डे नहीं बनाएंगे न ही हम इसके शहरों और पहाड़ों की गश्त लगाएंगे। ये अफगानिस्तान के लोगों का काम होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि निचले स्तर से लेकर आला दर्जे तक के तालिबान के कई सदस्यो ने मेल-मिलाप में अपनी रुचि दिखाई है। शांति का रास्ता उन्हें बता दिया गया है। जो इस रास्ते पर नहीं चलेंगे उन्हें अमेरिका और इसके सहयोगी देशों का समर्थन प्राप्त अफगान सुरक्षा बल की ओर से कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा। अमेरिका और इसके अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों की ओर से दक्षिण एशिया में शांति और स्थाईत्व कायम करने के लिए वैश्विक आम सहमति बनाने की कोशिशों पर जोर देते हुए ओबामा ने पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि इस लक्ष्य को हासिल करने में पाकिस्तान को बराबर का साझीदार बनना चाहिए। ओबामा ने अफगानिस्तान में युद्ध की समाप्ति और यहां से जिम्मेदार तरीके से सैनिकों की वापसी की अपनी समय सीमा का भी बचाव किया । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जब हम आगे कदम बढ़ाएंगे तो लोग कहेंगे कि आपको एक संयत समय सीमा की जरूरत क्यों है। इसका जवाब बहुत स्पष्ट है । हमारा लक्ष्य अमेरिका की छवि में कोई देश बनाना या तालिबान का हर निशानी खत्म करना नहीं है। उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों को पाने में कई और साल, कई और डॉलर लगेंगे लेकिन सबसे अहम यह है कि इसमें कई और अमेरिकी जिंदगियां भी लगेंगी। हमारा लक्ष्य अल कायदा को नेस्तनाबूद करना है और हम ऐसा करने की राह पर ही हैं। अफगानी अपनी संप्रभुता और हमेशा कायम रहने वाली शांति पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए एक स्पष्ट समय सीमा की जरूरत है। ओबामा ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान को स्थाईत्व कायम करने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरना, हमारे फायदे नुकसान में तब्दील हो जाएंगे और अल कायदा एक बार फिर खुद को स्थापित कर सकेगा और कमांडर-इन-चीफ के तौर पर मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:55 AM
भारतीय मूल के विक्रम सिंह को पेंटागन में मिला प्रमुख पद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16101&stc=1&d=1336024542

वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी विक्रम सिंह को अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन में एक प्रमुख पद दिया गया है। उन पर दक्षिण एवं दक्षिणपूर्व एशिया से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी होगी। पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया है विक्रम जे सिंह की नियुक्ति वरिष्ठ कार्यकारी सेवा के लिए की गई है और उन्हें रक्षा (नीति) कार्यालय में दक्षिण एवं दक्षिणपूर्व एशिया मामलों का उप सहायक रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। सिंह इससे पहले इसी कार्यालय में विशेष सहायक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह दिवंगत रिचर्ड होलब्रुक के निकट सहयोगी भी रहे। होलब्रुक अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत थे। भारतीय मूल के सिंह ने पेंटागन में रॉबर्ट सहर की जगह ली है, जिन्हें अब योजना मामलों का उप सहायक रक्षा मंत्री बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:09 AM
भविष्य में प्रभावशाली ताकत होगा भारत: डेम्पसे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16103&stc=1&d=1336025330

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत को भविष्य की प्रभावशाली ताकत करार देते हुए कहा है कि चीन के उदय को देखते हुए अमेरिका प्रशांत क्षेत्र में अपना संतुलन बना रहा है। ज्वाइंट चीफ आॅफ स्टॉफ के प्रमुख जनरल मार्टिन डेम्पसे ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की पनाहगार को लेकर चिंता जताई है। डेम्पसे ने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक ‘कारनेजी एंडोवमेंट फार इंटरनेशनल पीस’ के कार्यक्रम में कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो विस्तार ले रहा है और भविष्य में प्रभावशाली होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रशांत क्षेत्र में अपने को संतुलित कर रहे हैं। यह चीन की घेराबंदी करने के लिए रणनीति नहीं है। अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि चीन के उदय से कोई डर पैदा हो। ऐसे में प्रशांत क्षेत्र को लेकर हम पर कई जिम्मेदारियां हैं। पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते को जटिल करार देते हुए डेम्पसे ने कहा कि दोनों देशों के बीच गलतफहमी और अविश्वास रिश्ते को बहुत पीछे लेकर चला गया है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:11 AM
भारत ने लिया पाकिस्तान से एफडीआई की अनुमति का सैद्धांतिक निर्णय

नई दिल्ली। सरकार ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के लिए सैद्धांतिक रूप से निर्णय कर लिया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि भारत पाक इस बात पर सहमत हैं कि द्विपक्षीय निवेशों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, निवेशों की बाधाएं दूर की जानी चाहिए और निवेश सहित वस्तुओं तथा सेवाओं के व्यापार को सामान्य बनाने के लिए बदलाव की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने मोहसिना किदवई के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पाकिस्तान से एफडीआई को अनुमति देने के बाद दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक लेन-देन और द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि होने की आशा है। शर्मा ने कहा कि अधिक द्विपक्षीय निवेश से पाकिस्तान को भारत से होने वाला निर्यात भी बढ़ सकता है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:12 AM
चीन की मदद से भारतीय सीमा के पास रेलवे स्टेशन का विस्तार कर रहा है पाकिस्तान

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान के चीन की मदद से बाड़मेर से लगे अपने इलाके में ‘जीरो प्वाइंट’ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एवं कार्यालय के विस्तार कार्य शुरू करने की रिपोर्ट है। लोकसभा में कीर्ति आजाद के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री परणीत कौर ने कहा कि जीरो प्वाइंट नामक रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़मेर से लगने वाली पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में मुनाबाव के सामने स्थित है। इस स्टेशन का निर्माण 2006 में किया गया था जो भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 10-20 मीटर की दूरी पर स्थित है। मंत्री ने कहा कि खबरों के अनुसार कि पाकिस्तान के चीन की मदद से बाड़मेर से लगे अपने इलाके में ‘जीरो प्वाइंट’ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एवं कार्यालय के विस्तार कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच नए भू-सीमा नियमावली करार पर बातचीत चल रही है। बीएसएफ कई स्तरों पर बैठकों के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ इस विषय को उठाता रहा है। कौर ने कहा कि पाकिस्तान ने इस बात को दोहराया है कि यह निर्माण कार्य मौजूदा प्लेटफार्म एवं कार्यालय के विस्तार के उद्देश्य से किया गया है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा सके।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:12 AM
अर्जेन्टीना में यूरोपीय संघ कार्यालय के बाहर विस्फोट

ब्यूनस आयर्स। अर्जेन्टीना की राजधानी में यूरोपीय संघ के कार्यालय के बाहर एक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में इमारत को थोड़ी क्षति पहुंची लेकिन किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। संघीय पुलिस में संचार कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक विस्फोट था लेकिन अधिकारियों ने और कोई भी सूचना फिलहाल देने से मना किया है क्योंकि इसकी जांच की जा रही है। समाचार एजेंसी तेलम के अनुसार ब्यूनस आयर्स के समीप रेकोलेटा में स्थित इमारत में तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि यह विस्फोट मंगलवार को दो व्यक्तियों द्वारा दरवाजे पर बैग छोड़ते हुए देखे जाने के बाद हुआ। इस विस्फोट के कारण भवन के प्रवेश द्वार और आसपास के पार्किंग में लगे वाहनों की खिड़की का शीशा टूट गया। अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:15 AM
मई दिवस के मौके पर अमेरिका में हुआ प्रदर्शन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16104&stc=1&d=1336025682

ओकलैंड (कैलिफोनिया)। पूरे अमेरिका में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विश्वव्यापी मई दिवस प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। कई शहरों में ‘आक्युपाई वॉल स्ट्रीट’ आंदोलन के सदस्यों ने भी बड़े वित्तीय संस्थानों के खिलाफ किए गए इन प्रदर्शनों की अगुवाई की। कैलिफोर्निया के ओकलैंड में प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये गोले पुलिस की ओर से छोड़े गए थे या नहीं । अधिकारियों ने चार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:16 AM
मेक्सिको के पश्चिमी भाग में भूकंप, कोई नुकसान नहीं

मैक्सिको सिटी। मेक्सिको के विभिन्न भागों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, चियापास में मंगलवार शाम 5.43 मिनट पर भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। इससे पहले, मिचोकैन राज्य की राजधानी मोरेलिया से 85 मील दूर भी भूकंप आया। इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। तीसरा भूकंप बाजा कैलीफोर्निया सुर राज्य के काबो सन लुकास के समुद्री तट से 114 मील की दूरी पर आया जिसकी तीव्रता 5.0 मापी गई। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:17 AM
भारतीय मूल के परिवार की मौत की जांच में जुटी आस्ट्रेलियाई पुलिस

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मेलबर्न के बाहरी इलाके में भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। ग्लेन वावेरली इलाके के एक मकान से मंगलवार को चार लोगों नीलेश शर्मा (34), उनकी पत्नी प्रीतिका (32), देवेश (5) और दिव्या (3) के शव बरामद किए गए थे। अब इनके शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह परिवार 15 साल पहले फिजी से आस्ट्रेलिया पहुंचा था और बीते दो साल से इस इलाके में रह रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आम परिवारों की तरह खुशी से रहते थे। पुलिस के मुताबिक इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों तरह से देखा जा रहा है। खबरों में कहा गया कि दोनों बच्चे अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए, जबकि नीलेश का शव लटकता हुआ पाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डेविड स्नेयर ने कहा कि अभी किसी संदिग्ध के बारे में कुछ सामने नहीं आया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये लोग घर में कब से मृत पड़े थे। स्नेयर ने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि इस दंपति के रिश्ते में कोई समस्या तो नहीं थी। पिछले साल इस परिवार को एक कार हादसे का भी सामना करना पड़ा था, हालांकि सभी बाल-बाल बच गए थे।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:23 AM
सू की ने ली म्यामां की संसद सदस्य पद की शपथ

नेपिताव। म्यामां की विपक्षी नेता आंग सान सू की ने बुधवार को देश की सेना समर्थित संसद में सदस्य पद की शपथ ली। करीब 25 साल पहले तानाशाही शासन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली सू की ने पहली दफा सार्वजनिक पद संभाला है। 66 वर्षीय इस विपक्षी नेता का संसद में प्रवेश म्यामां में नए राजनीतिक युग की शुरुआत है। हालांकि, पिछले साल थलसेना से सत्ता की कमान संभालने वाले राष्ट्रपति थिएन सीन की सुधारवादी सरकार और सू की की पार्टी के बीच के इस रिश्ते को कई हलकों में जोखिम भरा भी माना जा रहा है। सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को संसद में नाम मात्र की सीटें मिली हैं। संसद में सत्ताधारी पार्टी का वर्चस्व है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्षी सांसदों की मौजूदगी से बिना किसी बदलाव के ही शासन को वैधता मिल सकती है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:24 AM
डा. राजेन्द्र प्रसाद की घड़ी की नीलामी स्थगित करने पर हुई सहमति

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की चोरी की गई कलाई घड़ी स्विट्जरलैण्ड में नीलाम करने की घोषणा की गई थी लेकिन भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद नीलामीकर्ता इसे स्थगित करने पर सहमत हो गए। लोकसभा में ओम प्रकाश यादव के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री परणीत कौर ने कहा कि सरकार को इस बात की जानकारी है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की कलाई घड़ी को नीलामी करने वाली कंपनी सोदबी ने 13 नवंबर 2011 को स्विट्जरलैण्ड में नीलाम करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि डा. राजेन्द्र प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि यह घड़ी उनके पास से चुरा ली गई थी। मंत्री ने कहा कि स्विट्जरलैण्ड और ब्रिटेन स्थित भारतीय मिशनों के माध्यम से भारत सरकार के हस्तक्षेप पर सोदबी घड़ी की नीलामी स्थगित करने पर सहमत हो गई ताकि भारतीय अधिकारी उन परिस्थितियों की जांच कर सके जिसके तहत यह घड़ी भारत से बाहर ले जाई गई थी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:30 AM
ओसामा की मौत को एक साल पूरा होने पर हमलों के डर से पाक में हाई अलर्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सेना की एक तरफा कार्रवाई में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के एक साल पूरा होने को देखते हुए किसी भी संभावित आतंकवादी हमले को रोकने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। गतवर्ष तालिबान ने इस कार्रवाई का बदला लेने के लिए पुलिस प्रशिक्षण शिविर में आत्मघाती बम विस्फोट समेत कई शृंखलाबद्ध हमले किए थे। इस आत्मघाती बम विस्फोट में करीब 100 लोग मारे गए थे। विभिन्न दूतावासों ने यहां पर चेतावनी जारी कर दिया है और अपने नागरिकोें को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों को पांच मई तक रेस्त्रां और बाजार में जाने से रोक दिया है। दुनिया के सर्वाधिक वांछित व्यक्ति के खिलाफ की गई अमेरिकी कार्रवाई के बाद वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच उपजे संकट का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। ओसामा, पाकिस्तान के प्रतिष्ठित पाकिस्तान सैन्य अकादमी के पास ही बने एक बड़े से मकान में बहुत दिनों से रह रहा था।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:30 AM
स्काउट ने संभाली चीन के साथ लगती सीमा की सुरक्षा जिम्मेदारी

इटानगर। सेना की नवगठित इकाई ‘अरूणाचल स्काउट’ की पहली बटालियन चीन से लगी सीमा की सुरक्षा जिम्मेदारी संभालने के लिए यहां पहुंच गई है। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बटालियन दो साल का अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पिछले शनिवार को पूर्वी सियांग जिले के रियांग स्थित अपने मुख्यालय में पहुंची है। अरूणाचल स्काउट सेना की इंफैंट्री रेजीमेंट है और वह पर्वतीय लड़ाई में माहिर है। उल्लेखनयीय है कि लद्दाख स्काउट की तर्ज पर अरूणाचल स्काउट के गठन का प्रस्ताव अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल (पूर्व सेना प्रमुख) जे. जे. सिंह ने चीन के साथ लगती सीमा की सुरक्षा के लिए वर्ष 2008 में रखा था। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2009 में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और वर्ष 2010 में यह बटालियन बन गई थी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:33 AM
नूपुर तलवार की जमानत याचिका खारिज

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने आरूषि और हेमराज की हत्या के मामले में नूपुर तलवार की जमानत याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया। न्यायाधीश एस. लाल ने नूपुर की जमानत याचिका पर मंगलवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। नूपुर आरूषि की मां है। अदालत ने कहा कि नूपुर अपनी बेटी और नौकर की हत्या की आरोपी हैं तथा जमानत मिलने पर वह सुनवाई में बाधा पहुंचा सकती है। नूपुर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश देते हुए अदालत ने कहा कि वह न्याय की जद से बाहर भाग सकती हैं, ताकि सुनवाई में देरी हो। अदालत के इस आदेश के तत्काल बाद नूपुर को डासना जेल ले जाया गया। वह अब विशेष सीबीआई मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होंगी। नूपुर के लिए जमानत की मांग करते हुए उनके वकील जी. पी. थरेजा ने कहा था कि नूपुर और उनके पति राजेश तलवार सभी तरह की वैज्ञानिक जांच मसलन, पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नारको से गुजर चुके हैं तथा उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीबीआई के अभियोजक आर. के. सैनी ने इस पर प्रतिवाद किया और कहा कि नूपुर लगातार जमानती और गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद अदालत की पहुंच से बाहर बनी रही और उच्चतम न्यायालय का आदेश होने तक यहां उपस्थित नहीं हुई।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:36 AM
निर्णय आने तक भोजन नहीं करूंगी - नूपुर
भूख हड़ताल पर बैठी नूपुर तलवार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16105&stc=1&d=1336026942

गाजियाबाद। नोएडा के बहुचर्चित आरूषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की डासना जेल में बंद डॉ. नूपुर तलवार ने जमानत याचिका पर निर्णय आने तक अन्न ग्रहण न करने का फैसला किया है। आरूषि की मां नूपुर तलवार को गत सोमवार को गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद डासना जेल भेज दिया गया था। सीबीआई की अदालत में जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनके वकील ने सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिल पाई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस. लाल ने डॉ. नूपुर तलवार की जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला टाल दिया था।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:36 AM
इतालवी पोत, मरीन को भारत से जाने की इजाजत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केरल के तट पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या के बाद जब्त किए गए इतालवी पोत को बुधवार को छोड़ने का आदेश देने के साथ ही चार मरीन और चालक दल के छह सदस्यों को भारत से जाने की इजाजत दे दी। इटली की सरकार और पोत ‘एनरिका लेक्सी’ के मालिक ने भरोसा दिया कि भारतीय अधिकारियों को जब भी जरूरत होगी, तब मरीन और चालक दल के छह सदस्य उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद देश की सबसे बड़ी अदालत ने पोत और इन लोगों के भारत से जाने की इजाजत दे दी। न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पोत के मालिक को केरल उच्च न्यायालय के महापंजीयक के समक्ष तीन करोड़ रुपए का मुचलका जमा कराने का आदेश दिया। खंडपीठ ने कहा कि चालक दल के सदस्यों को समन अथवा नोटिस मिलने के पांच सप्ताह के भीतर भारतीय अधिकारियों के समक्ष उपलब्ध होना पड़ेगा। देश की शीर्ष अदालत ने यह भी आदेश दिया कि समन अथवा नोटिस मिलने के बाद पोत को कानूनी अधिकारियों के सामने सात हफ्ते के भीतर लाना होगा। खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि उसके आदेश का केरल सरकार की ओर से दो भारतीय मछुआरों की हत्या की जांच कराने और और अभियोजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:37 AM
तेलंगाना मुद्दे पर टीआरएस का लोस से वाकआउट

नई दिल्ली। पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति सदस्यों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन लोकसभा में भारी हंगामा किया, जिससे सदन की बैठक को सुबह करीब सवा 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा और प्रश्नकाल बाधित हुआ। बाद में टीआरएस सदस्यों ने अपनी इस मांग को लेकर सदन से वाकआउट भी किया। बुधवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर टीआरएस सदस्य के. चंद्रशेखर राव और विजया शांति पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और नारे लगाने लगे। अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने को कहा, लेकिन टीआरएस सदस्योंं ने नारेबाजी करना जारी रखा। तेदेपा सदस्य नामा नागेश्वर राव हाथों में तख्तियां लिए हुए अग्रिम पंक्ति में आ गए। शोर-शराबे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया और एक प्रश्न लिया। इस बीच, टीआरएस सदस्य विजया शांति सदन में मौजूद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तेलंगाना राज्य के गठन पर कुछ कहती देखी गई, लेकिन हंगामे के कारण उनकी बात सुनी नहीं जा सकी। शोर शराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की कार्यवाही 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। दोपहर 12 बजे सदन की बैठक शुरू होते ही टीआरएस के चारों सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। विजया शांति और नामा नागेश्वर राव सरकार से बयान देने की मांग कर रहे थे। नारेबाजी के बीच ही पीठासीन सभापति पी. सी. चाको ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और शून्यकाल की कार्यवाही शुरू कर दी। कुछ देर बाद टीआरएस सदस्य इस मुद्दे पर सरकार की ओर से बयान नहीं दिए जाने के विरोध में सदन से वाकआउट कर गए।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:39 AM
परमाणु सुरक्षा की आम जनता को जानकारी देंगे बनर्जी

नई दिल्ली। भारत के परमाणु कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले श्रीकुमार बनर्जी अब परमाणु ऊर्जा के लाभ और इसकी सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच पहुंचने की योजना बना रहे हैं। बनर्जी सहित कुछ परमाणु वैज्ञानिकों ने माना है कि परमाणु सुरक्षा को लेकर वह लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में असफल हुए हैं। उनका मानना है कि इसके कारण ही कूडनकुलम परमाणु परियोजना पर आठ महीनों तक गतिरोध कायम रहा। एक अच्छे वक्ता के रूप में पहचाने जाने वाले बनर्जी सोमवार को परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष पद से सेवा निवृत हुए। उन्होंने कहा कि अब वह परमाणु ऊर्जा को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए काम करेंगे। साथ ही इस क्षेत्र में अनुसंधान को भी जारी रखेंगे। कूडनकलम परियोजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमनें परमाणु ऊर्जा से 2011-12 में 3.2 करोड़ यूनिट पैदा की। यदि कूडनकलम परियोजना पूरी होती तो हम बेहतर कर सकते थे। अभी भारत में 19 परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं, जिनमें से ज्यादातर बिना विदेशी सहयोग के स्थापित किए गए हैं। इनसे 4680 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हुआ है। बनर्जी ने कहा कि हमारे पास परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम है और परमाणु सुरक्षा नियंत्रण प्राधिकरण बिल संसद के सामने है। यह दोनों प्रमुख उपलब्धियां हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:41 AM
बाबा रामदेव ने सांसदों को ‘डकैत और हत्यारे’ कहा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16106&stc=1&d=1336027255

नई दिल्ली। अन्ना हजारे और उनकी टीम के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने सांसदों पर निशाना साधकर नए विवाद को जन्म दिया है। योग गुरु ने उन्हें ‘डकैत और हत्यारे’ कहा है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा सहित कई सांसदों ने इसकी निंदा की और लोगों से कहा कि वे संसद का सम्मान करें। छत्तीसगढ़ दुर्ग से अपनी महीने भर लंबी यात्रा की शुरूआत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ‘ये वह लोग हैं जो परवाह नहीं करते, किसानों से प्यार नहीं करते, देश के श्रमिकों या लोगों को नहीं चाहते। वे धन के दोस्त और गुलाम हैं। वे अशिक्षित, डकैत और हत्यारे हैं। वे मानव के रूप में राक्षस हैं, जिन्हें हमने चुना है। वे इस लायक नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘अच्छे सांसद भी हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उनके बीच डकैत, हत्यारे और अशिक्षित भी हैं। हमें संसद को बचाना होगा। हमें भ्रष्ट लोगों को हटाना होगा।’ इससे पहले हजारे और उनकी टीम खासकर अरविंद केजरीवाल ने सांसदों पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने सांसदों को हत्यारा और बलात्कारी कहा था। इसके अलावा उन्होंने 14 मंत्रियों के नाम भ्रष्ट के रूप में गिनाए। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है। इसने संसद को एक निश्चित ओहदा दिया है। हम सभी को इसका ख्याल करना चाहिए। सिन्हा ने कहा कि सांसदों और संसद का अपमान और वास्तव में संविधान का अपमान अब सामान्य बात हो गई है। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका अपमान करते हैं वे अब बड़े नायक हो गए हैं। यह पूरी तरह गलत है। किसी को यह अधिकार नहीं है, भले ही वह कितना भी बड़ा आदमी हो, इससे लोकतांत्रिक संस्थानों का अपमान होता है। केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि रामदेव पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि इस देश में स्थिति ऐसी हो गई है कि कोई भी कुछ भी बोल सकता है और बच सकता है।’

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:46 AM
सांसद के साथ पुलिस ज्यादती पर मोदी को तलब करने की मांग

नई दिल्ली। एक महिला सांसद के साथ गुजरात पुलिस द्वारा की गई कथित ज्यादती को लेकर बुधवार को लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने भारी रोष व्यक्त किया और इसे विशेषाधिकार हनन का गंभीर मामला बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संसद में तलब किए जाने की पुरजोर मांग की। इस महिला सांसद की व्यथा सुनाए जाने पर विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए वह वहां के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की सारी जानकारी हासिल कर सदन को अवगत कराएंगी। अन्य पार्टी के सदस्यों ने हालांकि सुषमा के इस बयान को कोई खास अहमियत नहीं देते हुए कहा कि यह संसद की गरिमा का सवाल है, इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री को तुरंत तलब कर उन्हें संसद के कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। कांग्रेस सदस्य गिरिजा व्यास ने शून्यकाल में गुजरात के दाहोद से पार्टी सांसद डॉ. प्रभा किशोर से जुड़ा मामला उठाया और कहा कि साथी सांसद की हालत इतनी गंभीर है कि वह खुद अपनी बात रखने में सक्षम नहीं हैं। इस दौरान उनकी बगल में बैठी प्रभा किशोर लगातार सिसकती रहीं। गिरिजा व्यास ने कहा कि प्रदेश में गुजरात दिवस के मौके पर दाहोद में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए घर से निकली प्रभा किशोर तथा उनके पार्टी विधायकों को पुलिस बलों ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि प्रभा किशोर ने पुलिसकर्मियों को अपना पहचान पत्र और समारोह में भाग लेने के लिए प्रदान किया गया सरकारी आमंत्रण पत्र भी दिखाया, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और कथित रूप से उन्हें बालों से पकड़ कर घसीटते हुए ले गए। गिरिजा ने आगे बताया कि इसके बाद प्रभा किशोर तथा पार्टी विधायकों को वाहन में बिठाकर करीब दो सौ किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया। गिरिजा व्यास ने आसन से महिला सांसद को न्याय दिलाए जाने की मांग की। इस पर पीठासीन सभापति पी. सी. चाको ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और संसद की गरिमा पर सवाल खड़ा करने की कई शिकायतें मिली हैं और ऐसे मामलों से निपटने की एक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि यह विशेषाधिकार का मामला है और सांसदों के खिलाफ अवमानना के मामलों में स्पीकर को नोटिस मिला है। यह मामला स्पीकर मीरा कुमार के विचाराधीन है और वह इस पर अपनी व्यवस्था देंगी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:46 AM
पीएम मनमोहन सिंह के व्यंग्य चित्र वाले आपत्तिजनक होर्डिंगों पर कांग्रेस आगबबूला

इंदौर। भाजपा की युवा इकाई द्वारा यहां जगह-जगह लगाए गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के व्यंग्य चित्र वाले होर्डिंगों पर कांग्रेस भड़क गई है, जिनमें उनकी पगड़ी को कथित तौर पर लटकते दिखाया गया है। कांग्रेस ने इन होर्डिंगों को सिखों की धार्मिक भावनाओं के लिहाज से आपत्तिजनक करार देते हुए मांग की है कि भाजपा नेताओं को विरोध के इस बेहूदा प्रदर्शन के लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गरीबी की परिभाषा को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के व्यंग्य चित्र वाले होर्डिंग शहर भर में लगाए हैं। इनमें प्रधानमंत्री के चित्र में दिखाया गया है कि उनका आधा सिर ढंका नहीं है और उनकी पगड़ी लटक रही है। सलूजा ने कहा कि सिख समुदाय में पगड़ी धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी होती है। ऐसे में मनमोहन सिंह के व्यंग्य चित्र वाले आपत्तिजनक होर्डिंगों के जरिए भाजपा की युवा इकाई ने गंंदी राजनीति का परिचय देते हुए पूरे समुदाय का मजाक उड़ाया है और इसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। भाजयुमो के आपत्तिजनक होर्डिंगों के लिये भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:47 AM
सुमित्रानंदन के साहित्य के लिए बनाया जाए संग्रहालय

देहरादून। उत्तराखंड की वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने प्रसिद्ध साहित्यकार सुमित्रानंदन पंत की रचनाओं का संरक्षण करने और उनके लिए संग्रहालय की स्थापना करने की आवश्यकता पर बल दिया है। डा. हृदयेश ने मंगलवार को यहां विधानसभा सभागार में उत्तराखंड भाषा संस्थान एवं उत्तराखंड हिंदी साहित्य अकादमी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंत के जन्मस्थल कौसानी को शैक्षणिक और साहित्यिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने हिंदी साहित्य अकादमी के अधिकारियों को इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं में साहित्य के प्रति घटती रुचि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को हिंदी एवं लोक भाषाओं से जोड़े रखने की आवश्यकता है। उन्होंने प्राचीन साहित्य की पांडुलिपियों के समुचित संरक्षण और संवर्द्धन के भी निर्देश दिए।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:48 AM
ब्रिटेन में दो भाई बने बच्चे

लंदन। ब्रिटेन में उम्र को पीछे करने वाली एक घातक बीमारी ने दो सगे भाइयों को बचपन में लौटा दिया है। यह ऐसी स्थिति होती है जिसमें पीड़ित व्यक्ति बच्चों जैसा व्यवहार करता है। यह वैसी ही स्थिति है जैसी अमेरिकी फिल्म ‘द क्यूरियस केस आफ बेंजामिन बटन’ में अभिनेता ब्रैड पिट की होती है। जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय मैथ्यू और उसका भाई एवं रायल एयरफोर्स के पूर्व सदस्य माइकल क्लार्क (42) को गत वर्ष टर्मिनल लिउकोडिस्ट्रोफी से संक्रमित हो गए थे। ऐसा माना जा रहा है माइकल की मानसिक स्थिति दस वर्षीय बालक जैसी है और वह लगातार खिलखिलाता रहता है। समाचार पत्र ‘द सन’ के अनुसार कारखाने में काम करने वाले मैथ्यू एक छोटे बच्चे जैसा व्यवहार करता है। दोनों अब अपना समय टेलीविजन देखकर, कुरकुरे खाकर और सांप सीढी खेलते हुए बिता रहे हैं। दोनों भाइयों की रहस्यमय बीमारी वर्ष 2008 की हॉलीवुड फिल्म में पिट के किरदार से मेल खाती है जब उनकी आयु बढने की बजाय घटने लगती है और वह छोटे बच्चों जैसा व्यवहार करने लगते हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:56 AM
मई दिवस पर पुर्नजीवित हुआ आक्यूपाई आंदोलन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16107&stc=1&d=1336028137

वाशिंगटन। अमेरिका में मजदूर दिवस के अवसर पर आक्यूपाई आंदोलन में एक नई जान आती देखी गई और इस दौरान श्रम संगठनों और आक्यूपाई आंदोलन से जुडे कार्यकर्ताओं ने देशभर में अभूतपूर्व प्रदर्शन किये हालांकि ओकलैंड में प्रदर्शनकारियों को खदेडने के लिये पुलिस ने जहां बलप्रयोग किया, वहीं पोर्टलैंड और लॉस एंजिलिस में कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया। वाल स्ट्रीट आंदोलन की जन्मस्थली कहे जाने वाले न्यूयार्क शहर में हजारों लोगों ने एक बार फिर से उन मांगों को लेकर संघर्ष किया, जिन्हें लेकर 126 वर्ष पहले शिकागो से ऐतिहासिक मई दिवस आंदोलन की शुरुआत हुई थी। प्रदर्शनकारी देश में बेकाबू बैंकिंग व्यवस्था, आर्थिक बदहाली और बेरोजगारी को लेकर सरकार से खासे नाखुश थे। कैलिफोर्निया के ओकलैंड में भी पहले से तय योजना के अनुसार हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुये उन्हें वहां से खदेड दिया। सिएटल में प्रदर्शन ने उस समय हिंसक मोड ले लिया, जब नकाबपोश प्रदर्शनाकारियों ने खिडकियों के शीशे चकनाचूर कर दिये। प्रदर्शनकारियों ने सैन फ्रांसिस्कों में चर्च की एक इमारत पर भी कब्जा कर लिया। अमेरिका में ये प्रदर्शन ऐसे समय पर हुये हैं जब पुलिस और शहर प्रशासन की कार्रवाई के बाद वाल स्ट्रीट आंदोलन लगभग दम तोड चुका था। आक्यूपाई कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदर्शन के लिये मई दिवस का चुनाव करके अपने आंदोलन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रम संगठनों द्वारा किये जा रहे दूसरे प्रदर्शनों के साथ खुद के आंदोलन को जोडने का एक प्रयास किया। उल्लेखनीय है कि मई दिवस की शुरुआत वर्ष 1886 में शिकागो में पांच मजदूर नेताओं को फांसी देने के बाद हुई थी। 1890 -91 से हर वर्ष मनाये जाते आ रहे इस शहादत दिवस को जहां आज विश्व के 80 देशों में आधिकारिक दर्जा हासिल है, वहीं अमेरिका में इसे आधिकारिक तौर पर नहीं मनाया जाता। मई दिवस के अवसर पर कल यूरोप, अमेरिका और एशिया में कई बडी मजदूर रैलियों का आयोजन किया गया।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16108&stc=1&d=1336028137

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:58 AM
भूख-प्यास से बेहाल छात्र ने पेशाब पीकर गुजारे पांच दिन

ह्यूस्टन। अमेरिका के मादक पदार्थ निरोधी अधिकारियों की पूछताछ के बाद पांच दिन कैदखाने में रहने वाले इंजीनियरिंग के एक छात्र का कहना है कि ये पांच दिन उसने अपना पेशाब पीकर गुजारे। डीईए (ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिसट्रेशन) की ओर से 21 अप्रेल को हुई छापामारी में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के छात्र डैनियल चोंग को आठ अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था। इस छापामारी में 18 हजार नशे की गोलियां, कई अन्य मादक पदार्थ और हथियार जब्त किए गए थे। डैनियल ने ‘यू-टी सैन डिएगो’ अखबार को बताया कि 24 घंटे की पूछताछ के बाद अधिकारियों ने उसे बताया कि उसे रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन वह कैदखाने में अधिकारियों के आने का इंतजार ही करता रहा। इस 24 वर्षीय छात्र ने बताया कि इस दौरान भूख-प्यास से बुरा हाल होने के बाद उसने पेशाब पीकर गुजारा किया। कैदखाने से बाहर कोई उसकी पुकार को नहीं सुन पाया और आखिरकार 25 अप्रेल को अधिकारियों ने उसे देखा और अस्पताल ले गए। डीईए के प्रवक्ता ने इस भूल को स्वीकार किया लेकिन उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया के छात्र पांच दिन तक भूखा-प्यास रहा। डैनियल के वकील का कहना है कि वह संघीय सरकार के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहा है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:58 AM
कारण बताए बगैर अमेरिका के दो शीर्ष अधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया

इस्लामाबाद। अमेरिका के दो शीर्ष अधिकारियों ने कारण बताए बगैर पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है जो एक वर्ष पहले ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद सम्बंधों में आए तनाव को दर्शाता है। अमेरिकी सीनेट खुफिया समिति की अध्यक्ष डियाने फिएन्सटीन मंगलवार रात इस्लामाबाद पहुंचने वाली थीं जबकि अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल के कमांडर जनरल जॉन एलेन की भी मंगलवार को आने की संभावना थी। एलेन खुफिया नेतृत्व से मिलने वाले थे जबकि फिएन्सटीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी सहित शीर्ष नागरिक एवं सैन्य नेतृत्व से वार्ता करने वाली थीं। कूटनीतिक सूत्रों ने कहा कि दोनों दौरेअंतिम समय में रद्द कर दिए गए। विशेष दूत मार्क ग्रॉसमैन के पिछले हफ्ते इस्लामाबाद दौरे के बाद फिएन्सटीन के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा था। ग्रॉसमैन पाकिस्तान अमेरिका सम्बंधों में आए गतिरोध को दूर करने में नाकाम रहे थे। पिछले वर्ष नवंबर में नाटो के हवाई हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिकों के मारे जाने को लेकर इस्लामाबाद चाहता था कि वाशिंगटन माफी मांगे जिसको लेकर तनाव उभर आए थे। अमेरिकी अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी वार्ताकारों को संकेत दिए थे कि फिएन्सटीन इस्लामाबाद में होने वाली बैठकों में लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद का मुद्दा भी उठा सकती हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 11:59 AM
सिंध प्रांत में एटीएम मशीनों एवं रेल पटरियों को निशाना बनाकर किए गए 19 विस्फोट

इस्लामाबाद। दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को सरकारी बैंकों की एटीएम मशीनों और रेल पटरियों को निशाना बनाकर कम तीव्रता वाले कम से कम 19 बम विस्फोट किए गए। इसमें दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। विस्फोट राजधानी कराची समेत समूचे सिंध प्रांत के विभिन्न शहरों में तड़के किए गए। प्रांतीय गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोटरी शहर में विस्फोट में एक निजी सुरक्षा गार्ड घायल हो गया जबकि हैदराबाद और डोरकी में विस्फोटों में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। नेशनल बैंक आॅफ पाकिस्तान और हैदराबाद शहर में सिंध बैंक की शाखाओं के बाहर एटीएम मशीनों को निशाना बनाकर पांच विस्फोट किए गए। कोटरी, दादू, बदीन, सुक्कूर, नवाबशाह, थट्टा, रानीपुर, खैरपुर नाथन शाह, टंडो मोहम्मद खान और लरकाना से भी विस्फोट का समाचार मिला है। कोटरी में विस्फोट में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जमशोरो में विस्फोट में नेशनल बैंक की शाखा के बगल में स्थित एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। घोटकी के निकट कम तीव्रता वाले एक विस्फोट में रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। मीडिया की खबरों में बताया गया कि पंजाब से सिंध जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट में बाल-बाल बच गई। स्थानीय लोग पटरी के निकट जुट गए और ट्रेन को रोकने का संकेत दिया। कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में भी विस्फोट का समाचार मिला है। हालांकि, विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है। सिविल अस्पताल के चिकित्सक अनवर अरायन ने कहा कि हैदराबाद शहर में घायल हुए एक व्यक्ति का आॅपरेशन किया गया है जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख लतीफ अंसारी ने कहा कि 11 शाखाओं पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सिर्फ एटीएम मशीन रूमों को निशाना बनाया। लतीफाबाद में एक बैंक की शाखा की छत ढह गई और दस्तावेज तथा फर्नीचर में आग लग गई।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:00 PM
प्रधानमंत्री पद पर भाजपा नहीं खोल रही पत्ते

इंदौर। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर पत्ते खोलने से इन्कार करते हुए पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि इस बारे में ‘उचित समय पर’ फैसला किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह रणनीतिक खुलासा किया कि भाजपा अगले आम चुनावों में 545 सदस्यों वाली लोकसभा की कम से कम 200 सीटें जीतने के लक्ष्य पर काम कर रही है। इंंदौर प्रेस क्लब में जब गडकरी से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में दोहराने जा रही है तो उन्होंने कहा कि आडवाणी हमारे वरिष्ठ नेता और प्रेरणा स्त्रोत हैं। भाजपा की सर्वाेच्च समिति इस विषय में उचित समय पर फैसला करेगी कि हमारी ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।’ गडकरी ने हालांकि बताया कि हम इस सिलसिले में विस्तृत योजना पर काम कर रहे हैं कि अगले लोकसभा चुनावों में अपनी ताकत पर कम से कम 200 सीटें जीती जाएं। मध्यप्रदेश में हमारा लक्ष्य 29 लोकसभा सीटों में से कम से कम 25 सीटें जीतने का है।’ उन्होंने कहा कि यह एक जादुई खेल की तरह है। अगर हम अगले लोकसभा चुनावों में 165 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहते हैं, तो हमें जातिवादी और सांप्रदायिक नहीं, बल्कि प्रगतिशील माना जाएगा और सब हमसे जुड़ जाएंगे। गडकरी ने बताया कि भाजपा ने अगले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों में अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है। ‘बढ़ते भ्रष्टाचार और महंगाई के कारण देश में इन दिनों कांग्रेस के खिलाफ बेहद नकारात्मक माहौल है, लेकिन हम कांग्रेस के खिलाफ नकारात्मक प्रचार करके अगला लोकसभा चुनाव जीतना नहीं चाहते। हम इस चुनाव में भाजपा की खूबियां गिनाते हुए सुशासन के वादे के साथ सकारात्मक प्रचार करेंगे। भ्रष्टाचार पर भाजपा ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपना रही है और दल में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:01 PM
सहमति से तय होगा राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी : गडकरी

इंदौर। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में दरार की खबरों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश के तहत बुधवार को जोर देकर कहा कि शीर्ष संवैधानिक पद के प्रत्याशी पर अंतिम फैसला एनडीए और छोटे दलों से सलाह-मशविरे के बाद ही लिया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इंंदौर प्रेस क्लब में कहा कि हम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी भी उम्मीदवार के अंतिम चयन से पहले एनडीए के नेताओं से व्यक्तिगत और सामूहिक चर्चा करेंगे। इस सिलसिले में छोटे सियासी दलों से भी सलाह-मशविरा किया जाएगा, क्योंकि राजनीति के मौजूदा दौर में क्षेत्रीय पार्टियों की अहम भूमिका है। गडकरी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि हम खुद पहल करते हुए इस बारे में भी संभावनाएं खंगालेंगे कि क्या राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के कुछ दलों के साथ कोई सहमति बनाई जा सकती है। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए कलाम के नाम पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज के बयान को लेकर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि कलाम बहुत बड़े व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम अच्छे नामों में शामिल है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके नाम पर (भाजपा के भीतर) अंतिम फैसला किया जा चुका है। सुषमा के बयान पर एनडीए के घटक जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि सुषमा स्वराज ने जो कुछ भी कहा है, वह भाजपा की राय है। यह हमारी पार्टी की राय नहीं है। एनडीए की किसी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है। बहरहाल, गडकरी ने यह जताने की पूरी कोशिश की कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर भाजपा सबको साथ लेकर चलना चाहती है। उन्होंने बताया कि मैं यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की कोशिश करूंगा। हालांकि, जब गडकरी से राष्ट्रपति पद के लिए कलाम के नाम पर भाजपा का मौजूदा रुख को लेकर सीधा सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देने से इंकार कर दिया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:02 PM
मुस्लिम वर्ग के शिक्षा के प्रसार व चुनौतियों पर 5-6 को जयपुर में सम्मेलन
फातिमा, सच्चर, हबीबुल्लाह, सलमान सहित नामी शख्सियत आएंगी

जयपुर। आल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी का नवां वार्षिक सम्मेलन 5 एवं 6 मई को यहां बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा। दो दिन के इस सम्मेलन में मुस्लिम समुदाय की देश की कई नामी-गिरामी शख्सियत शामिल होंगी। सम्मेलन में मुस्लिम समुदाय खासतौर से महिलाओं में शिक्षा के प्रसार एवं चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। सोसायटी के कन्वीनर डॉ. आजम बेग ने बुधवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन 5 मई को सुबह दस बजे तमिलनाडु की पूर्व राज्यपाल जस्टिस फातिमा बीवी करेंगी जबकि मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपाध्यक्ष के.रहमान खान होंगे। सच्चर कमेटी के चेयरमैन जस्टिस राजेंद्र सच्चर प्रमुख वक्ता एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जनाब वजाहत हबीबुल्लाह व रिटायर्ड आईएएस पद्मभूषण मूसा रजा विशिष्ट अतिथि होंगे। सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यू.मोहम्मद खलीलुल्लाह अध्यक्षता करेंगे। पहले दिन दोपहर ढाई बजे एजुकेशन सेशन होगा, जिसमें संविधान की धारा 29-30 के तहत मुस्लिम वर्ग में शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसमें राज्य के चिकित्सा मंत्री दुर्रूमियां, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग के चेयरमैन जस्टिस सुहैल सिद्दीकी, केरल के शिक्षा मंत्री पी.के. अब्दू रब, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, सांसद ई.टी. मोहम्मद बशीर, अश्कअली टाक, आईपीएस मंजूर अहमद, इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर नई दिल्ली के अध्यक्ष सिराज कुरैशी, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट वासी नोमानी, अलीगढ़ विवि के प्रो.नसीम ए. जैदी व टी. पी. एम. इब्राहिम खान सहित अनेक प्रमुख लोग भाग लेंगे। इसी दिन अपराह्न 4 बजे से आयोजित महिला सत्र में जस्टिस फातिमा बीवी, नसीम इंसाफ, ममता शर्मा, उजमा नहीद, कुवामारुन्निसा अनवर, जाहिदा, अबीदा इनामदार, समीना शफीक, सफिया खान, डॉ. मुकुमुद्दीन, डॉ. फरीदा बेग, जाहिदा शमीम, सलेहा गाजी, फरहीन शेरवानी भाग लेकर अपने अनुभवों के आधार पर जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों को उजागर करेंगी। सम्मेलन के अगले दिन 6 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले खुले सत्र का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह करेंगे जबकि केंद्रीय कानून एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सलमान खुर्शीद मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. राजकुमार शर्मा, माहिर आजाद, लियाकत अली खान, मौलाना फजलेहक, मोहम्मद अदीब, डा.शकीलुज्जमा, इब्राहिम कुरैशी, इंजीनियर मो.सलीम, मौलाना जुर्रहीम, जस्टिस फखरुद्दीन, ख्वाजा खलीलुल्लाह, के. के. अबूबेकर एवं एम.रजाक आदि शरीक होंगे। इस खुले सत्र में मुस्लिम वर्ग के सामाजिक व आर्थिक स्तर एवं शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं एवं समाधान पर विचार होगा। इसके बाद दोपहर 11:30 बजे से प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। अपराह्न ढाई बजे होने वाले समापन सत्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे जबकि केंद्रीय विदेश मामलात राज्यमंत्री ई. अहमद मुख्य अतिथि होंगे।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:03 PM
महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी के बाद अब बेलन गैंग

लखनऊ। महिला सशक्तिकरण और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड में बने गुलाबी गैंग के बाद अब बेलन गैंग सामने आया है जिसमें शामिल महिलाएं आंदोलन के समय बेलन लिए रहती हैं। महिला सशक्तिकरण और उन्हें न्याय दिलाने के लिये काम कर रहे दोनों संगठनों की महिलाओं में मामूली फर्क है। गुलाबी गैंग में महिलाएं गुलाबी कपड़े पहनती हैं और उनके हाथ में डंडा होता हैं वहीं बेलन गैंग से जुड़ी महिलाएं आन्दोलन के वक्त बेलन लेकर चलती हैं। पति के शराब पीने से परेशान और पीड़ित सम्पत पाल की अगुवाई में गठित गुलाबी गैंग ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शोहरत हासिल की। गांव की अनपढ़ महिला पाल को पेरिस और इटली से भी महिला सशक्तिकरण पर आमंत्रण मिले। पाल ने कांग्रेस के टिकट पर इस साल विधानसभा का चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गई। माना जा रहा है कि इससे संगठन के उत्साह में कमी आई है। अब बांदा की रहने वाली पुष्पा गोस्वामी शहरी महिलाओं को एकजुट करके बेलन गैंग नाम से संगठन बनाकर चर्चा में आ गई हैं। इस संगठन से जुड़ी महिलाओं ने उन सभी मुद्दों को अपने एजेंडे में शामिल किया जिनसे घरेलू महिलाएं अक्सर प्रभावित होती हैं। बिजली, पानी के अलावा स्वास्थ्य की अव्यवस्था हो या फिर रसोई गैस की कालाबाजारी, सभी मामलों में शहरी महिलाएं आंदोलन करती नजर आ रही हैं हालांकि इनका क्षेत्र अभी काफी सीमित है। पुष्पा बताती हैं कि रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले संसाधनों की कमी से अक्सर महिलाओं को ही जूझना पड़ता है। पुरुष महिलाओं की परेशानी से नावाकिफ रहते हैं इसलिए अपने एजेंडे में उन्होंने ऐसे मुद्दे शामिल कि ए हैं। पाल का कहना है चुनाव जरूर लड़ा लेकिन महिलाओं से जुडे मसलों को मैंने पीछे नहीं धकेला। पूरा ध्यान संगठन में पुरानी ऊर्जा लाने पर है। वामपंथ से जुडे बुजुर्ग अधिवक्ता रणवीर सिंह चौहान महिलाओं के उभरते संगठनों को अच्छा संकेत मानते हैं। उनका कहना हैं किअतीत में भी महिलाओं की भूमिका अहम रही हैं। नब्बे फीसदी महिलाएं घरेलू या बाहरी हिंसा का शिकार होती हैं। कम से कम अब कुछ तो रोक लगेगी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:12 PM
ऐश्वर्या का बदला ‘शरीर’, हुए सब ‘गंभीर’

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16109&stc=1&d=1336029121

नई दिल्ली। मां बनने के बाद ऐश्वर्या की काया में जिस तरह बदलाव हुआ है इसपर विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही है। मोटी हो जाने के कारण बच्चन बहू की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं। ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके कुछ चर्चित श्ख्सियत उनके बचाव में सामने आए हैं। मशहूर डिजाइनर सब्यसाची उनके बचाव में कहते हैं कि किसी भी अन्य महिलाओं की तरह ही गर्भावस्था में बढे वजन को घटाने में उन्हें कुछ समय लगेगा। पूर्व विश्व सुंदरी की कुछ तस्वीरें प्रकाशित होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ है। ऐश्वर्या ने पिछले साल 16 नवंबर को एक बच्ची को जन्म दिया था। तस्वीरों के इंटरनेट और सोशल मीडिया में आने के बाद लोग इस पर बिल्कुल हैरान हैं। कुछ का कहना है कि ऐश्वर्या अपनी वजन को को लेकर गंभीर नहीं है अलबत्ता कुछ लोग उनके बचाव में भी सामने आए हैं। उन्हें विक्टोरिया बेकहम से सीख लेने को कहा गया है जो बच्चा जन्म देने के बाद भी अपनी काया ‘साइज जीरो’ बनायी हुयी हैं। जबकि, कुछ लोगों ने कहा है कि पांच माह का समय ज्यादा नहीं होता है। ‘रावण’ में ऐश्वर्या का परिधान तैयार कर चुके सब्यसाची ने कहा, ‘वह काफी चर्चित सेलिब्रिटी हैं। वास्तविक तस्वीरों के जरिए उन्होंने नजीर पेश किया है।’ डिजाइनर रीना ढाका का कहना है कि अपने बच्चे का लालन-पालन करने वाली नयी मां पर कुछ न कुछ वजन चढ ही जाता है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:14 PM
भारतीय परिधान में रेखा सबसे खूबसूरत अभिनेत्री, राजनीति में मोदी सबसे अलग

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16112&stc=1&d=1336029399 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16113&stc=1&d=1336029399

नई दिल्ली। इंटरनेट कंपनी याहू ने फिल्म, खेल और राजनीति जगत के दिग्गजों की छवि को लेकर एक सर्वेक्षण कराया है जिसमें पारंपरिक भारतीय परिधान और में सबसे अलग दिखने के मामले में फिल्म जगत में अभिनेत्री रेखा और राजनीति में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाजी मारी है। वहीं दूसरी ओर, ऋतिक रोशन को भारत का ‘अल्टीमेट स्टाइल आइकन’ माना गया है जिसके बाद दूसरे पायदान पर क्रिकेट खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी और तीसरे पायदान पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान है। जहां 18 प्रतिशत लोगों ने ऋतिक रोशन के पक्ष में मत दिया, वहीं 16 प्रतिशत लोगों ने धोनी और 15 प्रतिशत लोगों ने शाहरुख खान के पक्ष में मत दिया। इस सर्वेक्षण की खास बात यह है कि इसमें भाग लेने वाले 42 प्रतिशत लोग शीर्ष 8 महानगरों से न होकर मझोले और छोटे शहरों से हैं। परिधान के जरिए लोगों पर अमिट छाप छोड़ने के मामले में अमिताभ बच्चन सबसे आगे रहे और 56 प्रतिशत लोगों ने उनके पक्ष में वोट दिया। वहीं 19 प्रतिशत लोग रतन टाटा व 9 प्रतिशत लोग सोनिया गांधी के परिधान से प्रभावित हैं। सर्वेक्षण में 40 प्रतिशत लोगों का मानना है कि स्टाइल और टेक्नोलाजी के मामले में आमिर खान सबसे आगे हैं, जबकि दूसरे पायदान पर शाहरुख खान और तीसरे पायदान पर प्रियंका चोपड़ा हैं। सबसे अधिक ‘स्टाइलिश सेलेब्रिटी मां’ के रूप में मलाइका अरोड़ा ने बाजी मारी और 37 प्रतिशत लोगों ने उन्हें वोट किया। वहीं ट्विंकल खन्ना और प्रियंका गांधी दूसरे पायदान पर रहीं। याहू इंडिया द्वारा यह सर्वेक्षण अप्रैल, 2012 में कराया गया जिसमें एक सप्ताह में 1,223 लोगों ने हिस्सा लिया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:28 PM
जहन्नुम से ट्वीट कर रहा है ओसामा

इस्लामाबाद। दुनिया का सबसे खंखार दहशतगर्द ओसामा बिन लादेन भले ही एक साल पहले मारा जा चुका है, लेकिन अब भी वह जहन्नुम में ट्वीट करने में मशगूल है। चौंकिए मत, इंटरनेट की दुनिया का यह एक मजाक भर है। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ‘ट्विटर’ पर दर्जनों एकाउंट ओसामा के नाम पर हैं और इन पर बड़ी संख्या में ट्वीट किए जा रहे हैं। ये एकाउंट बीते साल दो मई को ओसामा के मारे जाने के बाद ही बने थे और आज भी इन पर ‘जहन्नुम’ से ‘फरमान’ जारी किए जा रहे हैं। ओसामा के इसी तरह के एक फर्जी एकाउंट से ट्वीट किया गया कि मेरी पूर्व बीवी एबीसी न्यूज से बात कर रही है। यह बड़ा ही अपमानजनक है। इसी तरह एक अन्य एकाउंट पर कहा गया है कि ‘गरम चॉकलेट हराम होता है।’ एक अन्य काउंट में ट्वीट किया गया है कि अपनी मौत को झूठा साबित करके मैंअब दुनिया का सफर कर रहा हूं। हो सकता है कि मैं आपके शहर में आ जाऊं। तो फिर अपने यहां अलकायदा की शाखा में जाकर पता करिए।ओसामा के नाम से बने एक अन्य ट्विटर एकाउंट पर कहा गया है कि मैं अलकायदा का नेता था। अब मैं मर चुका हूं। जो अब जिंदा है वे भी मेरे पास पहुंच सकते हैं। कभी मैं दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी हुआ करता था। छिपने में सबसे आगे कि कोई ढूंढ न सके। कई डरावने ट्वीट भी किए गए हैं। एक ट्वीट में कहा गया है कि मैं मरा हो सकता हूं, लेकिन जिंदगी चल रही है। 71 फीसदी जमीं पर समंदर है। मैं कहीं भी हो सकता हूं, इसे याद रखिएगा। पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा को मारने के बाद अमेरिकी कमांडो उसका शव अपने साथ लेते चले गए। उसका शव समुद्र में गर्क कर दिया गया था। ओसामा की तीन विधवाएं अब पाकिस्तान से सऊदी अरब जा चुकी हैं। एक अन्य एकांउट पर कहा गया है कि जन्नत में मौजूद सभी लोग नीचे आना चाहते हैं। यहां खाने की कुछ मजेदार चीजे नहीं हैं। मसलन टिक्का मसाला।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:29 PM
‘जंजीर’ के रीमेक में शेरखान न बन पाने का कोई पछतावा नहीं : सोनू

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उन्हें ‘जंजीर’ के रीमेक में शेरखान का किरदार न निभा पाने का कोई खास मलाल नहीं है। शेरखान वही किरदार है जिसे प्राण ने 1973 में प्रकाश मेहरा की हिट फिल्म ‘जंजीर’ में निभाया था। इसमें वे लंबे बालों और आंखों में काजल वाले एक पठान बने थे। सोनू का नाम पुरानी ‘जंजीर’ में प्राण द्वारा निभाए गए इस ऐतिहासिक किरदार को ‘जंजीर’ के रीमेक में निभाने के लिए पहले से दौड़ में था लेकिन फिर भी यह किरदार अर्जुन रामपाल के खाते में चला गया। जब सोनू से पूछा गया कि क्या उन्हें इस किरदार को खोने का दुख है तो सोनू कहते हैं कि नहीं मुझे उस रोल को न करने का मलाल नहीं है। अपूर्व (निर्देशक) अच्छे दोस्त हैं। मैं जानता हूं कि अर्जुन अच्छा काम करेगा। मुझे लगता है यह सब भाग्य की बात है। किसी अभिनेता के लिए जो किरदार लिखा जाता है वह उसे मिलकर ही रहता है। कहानी बहुत अच्छी है इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किरदार अर्जुन करे या मैं। जब तक फिल्म अच्छी है तब तक यह कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मुझे यकीन है कि वे अच्छी फिल्म बनाएंगे। मैं इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। मुझे ‘जंजीर’ देखना हमेशा से पसंद रहा है। अपूर्व लाखिया की निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, राम चरन तेजा, अर्जुन रामपाल, प्रकाश राज और माही गिल हैं। वैसे संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म ‘शूटआउट ऐट वडाला’ में सोनू दाउद इब्राहिम का रोल निभा रहे हैं। इसमें 70 के दशक के दाउद के रूप में नजर आएंगे।अपने इस किरदार के लिए सोनू दाउद पर लिखी किताबें पढ़ने केअलावा इन्हें लिखने वाले लोगों से भी मिल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:29 PM
मोतीलाल नेहरू, झूलेलाल, कुमार गंधर्व पर डाक टिकट जारी होंगे

नई दिल्ली। इस साल कुछ नए डाक टिकट जारी करने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें मोती लाल नेहरू, झूले लाल, कुमार गंधर्व, आर. वेंकटरमन आदि पर आधारित डाक टिकट हैं। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने बद्रीराम जाखड़ के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2012 में कुछ नए डाक टिकट जारी करने के प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। इनमें से पूर्णचंद गुप्ता, भाई जगता जी, श्याम नारायण सिंह, वसंत दादा पाटिल, श्यामा चरण शुक्ल और आर वेंकटरमन के नाम पर डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं। इनके अलावा आचार्य ज्ञान सागर, दुर्गा प्रसाद चौधरी, कर्पूर चंद कुलिश, मोतीलाल नेहरू, रामगोपाल माहेश्वरी, झूले लाल, आदि जगदगुरु शिवरात्रि शिवयोगिगलू और पीरजादा गुलाम अहमद महजूर पर डाक टिकट जारी किए जाने हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:30 PM
अमेरिका और भारत के गठजोड़ से आएगी दक्षिण एशिया में शांति

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रमुख सदस्य ने कहा है कि अमेरिका-अफगान रणनीतिक समझौता पाकिस्तान को दिलासा देने का प्रयास भर है और अमेरिका एवं भारत के गठजोड़ के बिना दक्षिण एशिया में शांति नहीं आ सकती। कांग्रेस सदस्य डाना रोहरबैचर ने कहा कि यह समझौता नाकामी में किया गया है। इससे कोई शांति नहीं आएगी क्योंकि यह पाकिस्तान को दिलासा देने के लिए है। उन्होंने कहा कि शांति तभी स्थापित की जा सकती है, जब सभी बातचीत के मेज पर हों और हम लोकतांत्रिक देश भारत के साथ गठजोड़ करें। रोहरबैचर को कभी पाकिस्तान का बड़ा समर्थक माना जाता था। उन्होंने कहा कि अगानिस्तान में गृह युद्ध पैदा करने वाले कारणों का समाधान इस समझौते के जरिए नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तालिबान का इस्तेमाल भारत के खिलाफ रणनीतिक बढ़त के लिए कर रहा है। बीती रात रणनीतिक समझौते पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके अफगान समकक्ष हामिद करजई ने हस्ताक्षर किया। ओबामा काबुल के दौरे पर थे, हालांकि इसकी जानकारी पहले नहीं दी गई थी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:30 PM
दक्षेस चुनाव प्रमुखों के फोरम के गठन का फैसला

नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) की निर्वाचन प्रबंधन संस्थाओं (ईएमबी) प्रमुखों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने की अपनी क्षमता को आपसी विचार-विमर्श के जरिए बढ़ाने के मकसद से अपना एक फोरम गठित करने का बुधवार को फैसला किया है। दक्षेस ईएमबी प्रमुखों ने यहां अपनी तीन दिवसीय बैठक में इस संदर्भ में एक घोषणापत्र पर दस्तखत किए। इस घोषणापत्र में ईएमबी प्रमुखों के एक फोरम के गठन का प्रावधान किया गया है जो दक्षेस की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के बीच संपर्क बनाने के लिए काम करेगा। यह फोरम दक्षेस के ईएमबी के बीच अनुभवों के आदान-प्रदान का केन्द्र बनेगा, ताकि वे एकदूसरे से सीख सकें। दक्षेत्र के ईएमबी इस फोरम के माध्यम से अपनी विशेषज्ञताओं से एक-दूसरे को लाभान्वित कर सकेंगे। घोषणा पत्र पर भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के प्रमुखों ने दस्तखत किए। फोरम का पहला अध्यक्ष भारत होगा और इसकी पहली बैठक 2013 में भूटान में की जाएगी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:31 PM
अभिनय में कॅरियर के बारे में सोचा ही नहीं था : प्रत्यूषा बनर्जी

नई दिल्ली। टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाकर लाखों दिलों को जीत लेने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने अभिनेत्री बनने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था। जब बालिका वधू को पांच साल आगे बढ़ाया जाना था तब अविका गौड़ की जगह लेने के लिए 21 साल की प्रत्यूषा को देशभर में एसएमएस वोटिंग करवाकर चुना गया था। वह कहती हैं कि मैंने अभिनय में कॅरियर बनाने और एक अभिनेत्री बनने का कभी सोचा भी नहीं था। लेकिन इस पेशे की चकाचौंध ने मुझे हमेशा ही आकर्षित किया है। बचपन में मैं हमेशा से एक मॉडल बनना चाहती थी लेकिन तब मेरा कद एक बड़ी दिक्कत थी। इसके अलावा एक पारंपरिक बंगाली परिवार में पली होने के कारण मेरी मां ने मेरे ऐसे सपनों को कभी प्रोत्साहन नहीं दिया। लेकिन आखिर में जब मुझे दर्शकों की वोटिंग से चुन लिया गया तो मेरे माता -पिता ने काफी सहयोग किया। आनंदी का किरदार अब एक नए दौर से गुजरेगा। इस धारावाहिक में उसने अपने पति से तलाक के लिए कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रत्यूषा खुश हैं कि उनका किरदार समाज की एक बुराई, बाल विवाह के संदर्भ में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा। वे कहती हैं कि मुझे खुशी है कि मैं इस बदलाव का हिस्सा हूं। इस धारावाहिक के सारे किरदार अब बदल गए हैं। सबको अहसास हो गया है कि किस तरह आनंदी मजबूत रहती थी और पूरे परिवार की देखभाल करती थी। तब भी जबकि उसकी निजी जिंदगी कठिनाइयों से गुजर रही थी। उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि दादीसा भी वक्त के साथ बदल गर्इं। वे कहती हैं कि उन्हें खुशी है कि उन्हें दर्शकों का प्यार मिला लेकिन अगर धारावाहिक 10 साल का अंतराल और लेता है तो तब भी इस किरदार को निभाने के बारे में उन्हें दोबारा सोचना पड़ेगा। क्योंकि उस समय उनके लिए ऐसा किरदार निभाना मुश्किल होगा जो कि उनकी असल उम्र से काफी बड़ा हो। प्रत्यूशा कहती हैं कि अपने किरदारों को लेकर मैं काफी चूजी हूं। मैं ऐसे ही कोई भी शो नहीं कर सकती। मुझे एक ऐसा किरदार और कहानी चाहिए होता है जिसमें मैं अपने अभिनय के जरिए जान डाल सकूं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:31 PM
राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर तृणमूल ने अभी तक नहीं किया कोई निर्णय

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब तक उन्होंने किसी से भी बातचीत नहीं की है। उन्होंने कहा कि मेरी किसी से भी बात नहीं हुई है। मैं दिल्ली जा रही हूं। जब मैं दिल्ली जाउंगी तो हर किसी से मिलूंगी। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी। यह पूछने पर कि क्या वह सोनिया गांधी से राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करेंगी तो उन्होंने कहा कि मेरी उनसे लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई है और मैं उनका कुशल क्षेम पूछूंगी। मेरा उनसे निजी रिश्ता है। कांग्रेस सूत्रों ने पहले कहा था कि सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात तीन मई को तय है और उसी वक्त दोनों नेता राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:32 PM
पाकिस्तान से खिन्न हैं ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पाकिस्तान से खिन्न नजर आ रहे हैं। एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने अफगानिस्तान में ओबामा के सम्बोधन को सुनकर यह निष्कर्ष निकाला है। द हेरिटेज फाउंडेशन की लीसा कर्टिस ने कहा कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान के असहयोग से ओबामा का गुस्सा उनके भाषण में दिखा है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान में स्थाईत्व प्रदान करने की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। अफगानिस्तान में अमेरिकी राष्ट्रपति के सम्बोधन के बाद लीसा ने यह टिप्पणी की। ओबामा ने अपने भाषण में कहा था कि मैंने अफगानिस्तान के पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस प्रक्रिया में हिस्सा बन सकता है और उसे बनना चाहिए। कर्टिस ने कहा कि कुछ दिनों पहले हुए एक धमाके के तार पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क से जुड़े होने से इस बात को दोहराया जा सकता है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों की शरण स्थली से अफगानिस्तान के स्थाईत्व को खतरा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को समझ जाना चाहिए कि हिंसक इस्लामी संगठनों पर कार्रवाई से क्षेत्र में पाकिस्तान की राजनीतिक और अर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:32 PM
टाट्रा ट्रक मामले की जांच को फास्ट ट्रैक पर डाले सीबीआई-एंटनी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि सरकार सीबीआई से टाट्रा ट्रक सौदे में घोटाले की जांच को फास्ट ट्रैक पर डालने का अनुरोध करेगी। एंटनी ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि इस मामले में सरकार का रुख पूरी तरह से साफ है और उसके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। वह इस मामले में संसद के भीतर सदस्यों के हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन संसद से अलग मंचों पर वह हर रोज इस पर कमेन्ट्री करना ठीक नहीं समझते। रक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीआई इस मामले की व्यापक जांच कर रही है और वह जांच एजेन्सी से अनुरोध करेंगे कि वह इस मामले की जांच को फास्ट ट्रैक पर डाले, जिससे कि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी खरीदारी की जाती है वह सेना के अनुरोध पर की जाती है और इस बारे में कोई भी निर्णय इस जरूरत के आधार पर ही लिया जाता है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:33 PM
मुखिया की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ पर गोलीबारी

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के सोनहतु ग्राम पंचायत के मुखिया की पिछले दिनों हुई हत्या के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोनहतु ग्राम पंचायत के मुखिया देवेन्द्र कुमार उर्फ छोटू की अपराधियों ने गत 29 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में हसपुरा के प्रखंड विकास अधिकारी की कथित संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और वहां मौजूद एक सरकारी वाहन में आग लगा दी। सूत्रों ने बताया कि बाद में उग्र भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे दंगा नियंत्रण वाहन में भी भीड़ ने आग लगा दी तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद भी भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:33 PM
पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं बदल रहा है दृष्टिकोण

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक नजदीकी सहयोगी ने साफ तौर पर स्वीकार किया है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपना ‘रणनीतिक रवैया ’ नहीं बदल रहा है और वह उसे एक खतरा मानता है तथा नई दिल्ली के साथ अफगान सरकार के नजदीकी सम्बंध से सहज नहीं है। सहयोगी ने एअर फोर्स वन में राष्ट्रपति के साथ यात्रा कर रहे संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह अपना रणनीतिक रवैया नहीं बदलने जा रहा है, जिसका मतलब है कि वह भारत के साथ काबुल के नजदीकी सम्बंध से सहज नहीं है। उनकी टिप्पणी से यह संकेत मिलता है कि ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को यह अहसास कराने के लिए पिछले तीन साल के अथक प्रयास को छोड़ दिया है कि भारत उसके लिए खतरा नहीं है। राष्ट्रपति ओबामा ने एक ऐतिहासिक रणनीतिक सहभागिता समझौते (एसपीए) पर दस्तखत के लिए रात के वक्त अचानक अफगानिस्तान का दौरा किया। समझौते में अमेरिका ने सन् 2014 के बाद एक दशक तक युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान को मदद देने का वायदा किया है। राष्ट्रपति के विमान पर वाशिंगटन के प्रयासों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहमति बनाने का प्रयास कर रहा है। उसने कहा कि उसके तहत हमारा मानना है कि पाकिस्तान को भी उसका बराबर भागीदार होना चाहिए जो पाकिस्तानी सार्वभौमिक हितों और लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करता हो। अधिकारी ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है और अलकायदा के सुरक्षित पनाहगारों को खत्म करने का हमारा महत्वपूर्ण हित बना रहेगा। उनकी यह टिप्पणी अफगानिस्तान के बगराम वायु ठिकाने पर राष्ट्र को राष्ट्रपति के संदेश से मेल खाती है।अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में लेने की दिशा में बढ़ रहा है लेकिन देश के कई हिस्से अभी भी खतरनाक बने हुए हैं। उसने कहा कि तालिबान हक्कानी नेटवर्क और उनके उग्रवादी सहयोगी अभी भी आतंकवादी गतिविधियों की क्षमता रखते हैं। अधिकारी ने लेकिन स्पष्ट किया कि हम और अफगान जो हासिल करना चाहते हैं उससे यह हमें नहीं रोक सकता। उन्होंने विश्वास जताया कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बाद तालिबान फिर से सत्ता पर कब्जा नहीं कर सकता।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:33 PM
एनसीटीसी पर चर्चा के लिए पांच मई को मुख्यमंत्रियों की बैठक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) की स्थापना के लिए कुछ राज्यों द्वारा जताई जा रही आपत्ति के मद्देनजर मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के लिए पांच मई को एक बैठक आयोजित की जाएगी। गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि एनसीटीसी की स्थापना के लिए तीन फरवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, त्रिपुरा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि यह आदेश राज्यों क अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण है। सिंह ने जी. सुधारानी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इन राज्यों ने यह भी कहा था कि एनसीटीसी की स्थापना से पहले राज्य सरकारों से परामर्श जरूरी है। इस सम्बंध में मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श के लिए पांच मई को एक बैठक बुलाई जा रही है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:34 PM
किसान आत्महत्या मामले में जांच के आदेश

नई दिल्ली/नागपुर। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में दो किसानों की आत्महत्या के मामले की जांच के केन्द्र ने आदेश दिए हैं। वस्त्र मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि वाणिज्य, उद्योग और वस्त्र मंत्री आनंद शर्मा ने वस्त्र आयुक्त ए. बी. जोशी को दो कपास किसानों की खुदकुशी की खबरों की जांच करने के लिए विदर्भ का दौरा करने को कहा है। इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने नागपुर में बताया था कि यवतमाल जिले में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली है। मृतकों की पहचान शिवानी गांव के अजबराव मेशराम और अरिल गांव के रमन्ना पेडकुलवार के तौर पर हुई है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:34 PM
पक्षाघात से पीड़ित लड़की को अंतरिम जमानत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शरीर के निचले हिस्सों में 80 फीसदी पक्षाघात और जयपुर में पुलिस हिरासत में कथित यौन उत्पीड़न का शिकार बनी एक लड़की को अंतरिम जमानत दे दी है। पुलिस के खिलाफ मामला दायर करने वाली लड़की को जयपुर पुलिस (पूर्वी) ने जवाबी मामला बनाते हुए आरोपी बनाया है। न्यायमूर्ति सी. एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा ने लड़की को जमानत दे दी। लड़की का 23 जनवरी 2011 को पुलिस हिरासत में उस समय कथित यौन उत्पीड़न किया गया जब पुलिस उसे प्रताप नगर थाने में उसकी एक सहेली हिना से सम्बंधित मामले में पूछताछ के लिए लाई थी। अगले दिन लड़की ने ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन बच गई। उसके इस कदम से वह पक्षाघात की शिकार हो गई। घटना के बाद पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जब चार मई 2011 को हिना मथुरा में समय गुजारकर लौटी तो उसने लड़की पर आरोप लगाया कि उसने एक लड़के साथ उसकी अश्लील फिल्म बनाई थी। इस पर इस साल 29 फरवरी को पीड़ित लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:35 PM
फेयरनेस क्रीम के खिलाफ शिकायत पर जांच के निर्देश

नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) को एक टीवी विज्ञापन के खिलाफ शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया है। फेयरनेस क्रीम के इस टीवी विज्ञापन में महिला के गुप्तांगों को गोरा बनाने का दावा किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपों के बाद कि विज्ञापन में महिला के शरीर को गलत अंदाज में पेश किया जा रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने एएससीआई को मामले की जांच करने के लिए एक पत्र लिखा है। इससे पहले माकपा नेता वृंदा करात ने सोनी के समक्ष इस मामले को उठाया था।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:44 PM
अपने फिगर को लेकर अभी भी बहुत सावधान हैं जोहरा सहगल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16114&stc=1&d=1336031021

नई दिल्ली। जोहरा सहगल 100 की उम्र में भी बेमिसाल और ऊर्जा से भरपूर हैं। उनकी पुत्री किरण का कहना है कि अम्मी आज भी अपनी फिगर का बहुत ख्याल रखती हैं। जोहरा की पुत्री किरण ने अपनी नई किताब ‘जोहरा सहगल फैटी’ में अपनी बहु प्रतिभासंपन्न मां के बारे में बहुत सी बातें बताई हैं, जो उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद आने वाली हैं। यह किताब जोहरा के सौवें जन्मदिवस पर जारी की गई। अपने ‘फिगर’ के प्रति फिक्रमंद रहने वाली अपनी मां को ‘फैटी’ कहकर चिढ़ाने वाली किरण ने लिखा है कि वह अपने फिगर को लेकर किसी16 साल की लड़की की तरह फिक्रमंद रहती हैं। वह लगभग हर सप्ताह अपना वजन करती हैं और अगर वह थोड़ा सा भी बढ़ा दिखे, तो खाने की मिकदार कम कर देती हैं। इसके अलावा हिन्दी सिनेमा से एक साल बड़ी जोहरा के बारे में उनकी पुत्री ने एक और ऐसी बात बताई, जो शायद बहुत लोगों को नहीं मालूम। किरण ने लिखा है कि उनकी मां में ‘एक ट्रैक्सी ड्राइवर की तरह पीने की क्षमता’ भी है। जोहरा ने ‘ब्लडी मैरी’ के प्रति अपनी पसंद को अपनी पुत्री के सामने स्वीकार भी किया। अपने लंबे कॅरियर में नृत्य, रंगमंच और सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाली जोहरा को अब भी सबकी नजरों में रहने का शौक है। नियोगी बुक्स द्वारा प्रकाशित आत्मकथात्मक पुस्तक में किरण ने उनकी इस चाहत को कुछ इस तरह बयां करते हुए लिखा है कि बहुत बार अम्मी एक छोटे बच्चे जैसी हो जाती हैं। आपको उन्हें उस समय देखना चाहिए, जब घर में मेहमान आए हों और अम्मी ने नया लिबास पहना हो। वह सीढ़ियों से इस अंदाज में उतरती हैं, जैसे मंच पर एंट्री ले रही हों और सब दाद दे रहे हों। उन्होंने लिखा कि वह शर्माती नहीं हैं। अगर वह चाहती हैं, तो किसी से भी आसानी से बात कर सकती हैं और यदि उनकी दिलचस्पी नहीं है, तो किसी को भी झिड़क सकती हैं। जोहरा को हमेशा लगा कि वह बहुत खूबसूरत नहीं है। उनकी खूबसूरत छोटी बहन उजरा, जो हालांकि जोहरा को बहुत प्रिय हैं, उनके इस एहसास को बढ़ाती रहीं। किरण ने अपनी मां के इस एहसास के बारे में लिखा कि मेरी मां के रूतबे और अपनी बात मनवाने की आदत के बावजूद अम्मी को लगता है कि लोग उनसे ज्यादा उनकी बहन उजरा को उसकी खूबसूरती की वजह से याद रखेंगे और इसीलिए अम्मी ने एक एहसास पाल लिया है। शायद यही वजह है कि वह खूबसूरत दिखने और लोगों का ध्यान खींचने की भरसक कोशिश करती हैं। व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि मेरी खाला का बहुत अच्छा और मिलनसार स्वभाव है। 27 अप्रैल 1912 को जन्मीं और सात भाई-बहनों में तीसरी, जोहरा ने नृत्य सीखने का फैसला किया और यूरोप जा पहुंची। भारत लौटने के बाद उन्होंने 1935 में उदय शंकर के साथ डांसर के तौर पर अपना कॅरियर शुरू किया और जापान, मिस्र, यूरोप और अमेरिका में कार्यक्रम पेश किए। उन्होंने वैज्ञानिक, चित्रकार और नर्तक कामेश्वर सहगल के साथ 1942 में विवाह किया। कामेश्वर उनसे आठ साल छोटे थे और बाद में उन्होंने आत्महत्या कर ली। किरण लिखती हैं कि मुझे लगता है कि मेरे माता पिता के बीच एक दिन पहले झगड़ा हुआ था और शाम को मैं और अम्मी नाटक देखने चली गईं। मेरी मां ने अपनी भावनाओं पर बहुत काबू रखा, लेकिन फिर बांंध टूट गया और वह पागलों की तरह रोने लगीं। मैंने उन्हें इस तरह कभी रोते हुए नहीं देखा। पृथ्वी थियेटर में काम करने से पहले जोहरा ने फिल्मों में किस्मत आजमाने की कोशिश की, जहां कामेश्वर आर्ट डायरेक्टर के तौर पर पहले ही काम कर रहे थे, लेकिन फिल्म उद्योग उन पर कभी मेहरबान नहीं हुआ। शुरूआती वर्षों में अम्मी को फिल्मों में ऐसी भूमिकाएं दी गईं, जिनमें डायरेक्टर उन्हें स्विमिंग कास्टयूम पहनाना चाहते थे। उनकी जैसी पृष्ठभूमि वाली महिला को ऐसी भूमिका करना कतई गवारा नहीं था, लिहाजा उन्होंने फिल्में नहीं कीं और कामेश्वर अपना काम करते रहे। बाद के वर्षों में लोगों ने उन्हें ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दिल से’, ‘चीनी कम’ और ‘सांवरिया’ जैसी फिल्मों में देखा।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:45 PM
बस, अब यादों में रह गई है सुबह-ए-बनारस

वाराणसी। उत्तर- प्रदेश में लखनऊ की शाम- ए -अवध और वाराणसी की ‘सुबह- ए -बनारस’ हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहे हैं लेकिन गंगा एवं घाटों की दुर्दशा को देखकर लगता है कि सुबह-ए-बनारस अब यादों में ही रह गई है। गंगा के बिना सुबह- ए -बनारस एवं उसके किनारे बने प्राचीन एवं ऐतिहासिक रमणीक घाटों की कल्पना नहीं की जा सकती है। मौजूदा समय में गंगा न केवल अत्यधिक प्रदूषण से ग्रसित है बल्कि घाटों को भी छोड़ती जा रही है। गंगा के घटते जलस्तर से नदी के बीच में जगह- जगह रेत के टीले उठ आए हैं। कछुआ सेंचुरी के नाम पर बालू खनन पर रोक के चलते गंगा के दूसरे छोर पर रेत का विशाल टीला बन गया है जिससे शहर की तरफ पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है एवं घाट खोखले होते जा रहे हैं। यही हाल रहा तो घाट धराशायी भी हो सकते हैं। दुनिया में कोई ऐसी नदी नहीं है जिसके किनारे इतने रमणीक घाट बने हों। करीब दस किलोमीटर क्षेत्र में बने पक्के घाट बनारस का प्रमुख आकर्षण हैं। इसी के सहारे यहां का पर्यटन जिंदा है। राज्य में ताजमहल की नगरी आगरा के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक वाराणसी आते हैं। हजारों पंडे-पुजारी, मल्लाह एवं छोटे-मोटे कारोबारी गंगा पर आश्रित हैं। उगते सूरज की छाया जब गंगा के जल पर पड़ती है तो एक अनोखा दृश्य पैदा होता है। गंगा के किनारे बने मंदिरों से आती घंटा-घड़ियालों की ध्वनि गंगा में चलती छोटी नावें, स्नान करते श्रद्धालु और रामचरित मानस एवं भजन का पाठ करते लोग एवं शीतलमंद सुगंध बहती बयार एक अनुपम छटा प्रस्तुत करती है। हर पर्यटक इसे कैमरे में लेने को लालायित रहता है लेकिन दुर्भाग्य से गंगा की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं जाता जबकि केन्द्रीय जल आयोग एवं वन विभाग से लेकर सभी अपना हक गंगा पर जताते हैं। गंगा या घाट बचाओ की तड़प कहीं नहीं है। कुछ संस्थाए गंगा में व्याप्त प्रदूषण के प्रति आंदोलनरत है लेकिन जो सहयोग मिलना चाहिए वह सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है। यही नहीं गंगा के किनारे स्थित प्राचीन इमारतों का स्वरुप भी धडल्ले से बिगाड़ा जा रहा है। घाटों पर गंदगी एवं अतिक्रमण आम बात है। सुबह-ए-बनारस की आभा धीरे-धीरे धूमिल हो रही है और इसकी किसी को चिंता नहीं है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:51 PM
हम चाहते हैं कि मीडिया अपनी लक्ष्मण रेखा जाने : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि अदालती कार्यवाही की रिपोर्टिंग के वास्ते दिशानिर्देश तैयार करने संबंधी उसकी कवायद का लक्ष्य प्रेस को उसकी ‘लक्ष्मण रेखा’ के बारे में बताना है, न कि पत्रकारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना। मुख्य न्यायाधीश एस. एच. कपाड़िया की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा, ‘‘हम जो भी प्रयास कर रहे हैं, उसके बारे में कृपया यह नहीं समझें कि यह दंडित करने या दंडात्मक कार्रवाई करने के वास्ते है। हम बस इतना चाहते हैं कि प्रेस यह जाने कि उसके लिए ‘लक्ष्मण रेखा’ क्या है?’’ संविधान पीठ ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वे यह जानें कि किन बातों को ध्यान में रखना है।’’ उसने कहा कि यह कवायद इस बात के लिए की गई है कि वे (प्रेस) जानें कि इस एक ‘खास सीमा’ के पार वे नहीं जा सकते। सुप्रीम कोर्ट बार एसोएिशन के पूर्व सचिव और वकील अशोक अरोड़ा मीडिया के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के प्रयास के खिलाफ जब अपनी दलीलें दे रहे थे तब शीर्ष अदालत का बयान का यह बयान आया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:58 PM
रीबॉक इंडिया के लिए फेंचाइजी कारोबारी माडल में बदलाव करेगी एडिडास

नई दिल्ली । लागत घटाने तथा अपने भागीदारों की ज्यादा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जर्मनी की स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने अपने रीबॉक ब्रांड के फ्रेंचाइजी कारोबारी माडल में बदलाव का फैसला किया है। एडिडास को हाल में रीबॉक इंडिया में कुछ व्यावसायिक अनियमितता की जानकारी मिली है। पिछले साल उसने अपनी भारत में रीबॉक की फ्रेंचाइजी को ‘न्यूनतम गारंटी माडल’ को खत्म करने का संकेत दिया था। एडिडास ने कहा है कि नई नेतृत्व टीम के अंतर्गत प्रबंधन अपनी कारोबारी गतिविधियों का पुनर्गठन कर रहा है। इसके तहत व्यावसायिक कारोबारी व्यवहार में उल्लेखनीय बदलाव किए जा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि यह पुनर्गठन दीर्घावधि की रणनीतिक कारोबारी योजना ‘रूट 2015’ का हिस्सा है। फिलहाल देश में 900 रीबॉक के आउटलेट परिचालन में हैं। दिल्ली की एक फ्रेंचाइजी ने कहा कि पिछले 6-7 माह से रीबॉक न्यूनतम गारंटी माडल को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। वह अब किराया जमा मार्जिन माडल पर काम कर रही है। न्यूनतम गारंटी माडल के तहत फ्रेंचाइजी को बिक्री का एक हिस्सा किसी महंगे स्थान पर आउटलेट के परिचालन के लिए रखने की अनुमति होती है। फ्रेंचाइजी ने कहा, प्रबंधन ने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि वह न्यूनतम गारंटी माडल पर काम नहीं करना चाहती और फे्रंचाइजी को एक निश्चित मार्जिन लगभग 35 फीसद देना चाहती है। दिल्ली और राजस्थान में रीबॉक की कुछ फ्रेंचाइजी ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी माडल में बदलाव कर रही है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 12:59 PM
ब्रैनसन की शक्ल वाले आईस क्यूब परोसे जाएंगे वर्जिन एयरलाइन के विमानों में

लंदन । अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने खुद की शक्ल के आईस क्यूब (बर्फ के घनाकर टुकड़े) बनाए हैं जो उनकी वर्जिन एयरलाइन के विमानों में अपर क्लास के यात्रियों को परोसे जाएंगे ताकि ब्रैनसन यात्रियों के साथ जोश के साथ उड़ान भर सकें। इन आईस क्यूब को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वर्जिन एटलांटिक के यात्री यह अनुभव कर सकें कि वे इस उद्यमी (ब्रैनसन) के साथ क्या पीना चाहेंगे। डेली मेल की रपट के मुताबिक, वर्जिन एटलांटिक के अपर क्लास के यात्री आगे चलकर अपने ग्लास में ‘छोटे रिचर्ड’ के कुछ टुकड़े डालकर पेय का आनंद उठा सकेंगे। चार कुशल डिजाइनरों को ब्रैनसन की शक्ल का आईस क्यूब बनाने में छह सप्ताह का समय लगा।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:00 PM
राष्ट्रपति चुनाव पर सहमति बनाने के लिए भाजपा सहित सब से बात करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली । राष्ट्रपति पद के चुनाव के मुद्दे पर राजग में विवाद पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए भाजपा सहित सबसे बात की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आम सहमति बने और साथ चल सकें, यह हमेशा अच्छा रहता है। हमें उम्मीद है कि सर्वसम्मति बनेगी। यह हमारी इच्छा है। अगर यह नहीं होता है तो अन्य विकल्प हैं। यह पूछे जाने पर कि आम सहमति बनाने के लिए क्या पार्टी भाजपा से बात करेगी, चौधरी ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं कहा कि हम उनसे (भाजपा से) बात नहीं करेंगे। हम निश्चित रूप से बात करेंगे। बिना बातचीत के कुछ भी नहीं होगा। हम सभी से बात करेंगे। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले है।’’ भाजपा नेता सुषमा स्वराज की उस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि हामिद अंसारी का कद राष्ट्रपति पद के लायक नहीं है, कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा के खिलाफ कोई टिप्पणी न करते हुए सिर्फ इतना कहा कि अगर कोई उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन है तोे उन्हें पहले से ही वह कद प्राप्त है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:01 PM
राष्ट्रपति उम्मीदवार पर भाजपा जद-यू ने की मतभेद दूर करने की कोशिश

नई दिल्ली । भाजपा और उसके राजग सहयोगी जद-यू ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मुद्दे और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बारे में की गयी टिप्पणियों को लेकर मतभेद दूर करने की कोशिश की। सुषमा ने जद-यू अध्यक्ष एवं राजग संयोजक शरद यादव से आज सुबह संसद भवन में मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों ने इस मुद्दे पर तब तक चुप्पी रखने का फैसला किया है, जब तक राजग की बैठक न हो जाए और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में अंतिम फैसला न हो जाए। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘सुषमा ने जो कहा था, वह भाजपा का नजरिया था। इस मुद्दे पर राजग के अन्य सहयोगियों के साथ चर्चा नहीं की गयी है। इसके लिए जल्द ही राजग की एक बैठक होगी ।’ खबर है कि जद-यू ने भाजपा से कहा था कि अंसारी को लेकर सुषमा की टिप्पणियों ने जद-यू के लिए बिहार में मुश्किलें बढा दी हैं, जहां भाजपा के साथ उसकी गठबंधन सरकार है। जद-यू राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय की बडी आबादी को लुभाने में सफल रही है लेकिन सुषमा की इस टिप्पणी से मुस्लिम अलग थलग पड जाएंगे। जद-यू की प्रतिद्वंद्वी राजद ने सबसे पहले सार्वजनिक रूप से अंसारी की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का समर्थन किया। सुषमा ने कहा था कि अंसारी का कद राष्ट्रपति बनने लायक नहीं है। बाद में यह मुद्दा और पेचीदा बन गया क्योंकि जद-यू का महसूस करना था कि राजद इस बयान का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश करेगी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:02 PM
सिंह ने युद्धाभ्यास ‘शूरवीर’ का अवलोकन किया

पश्चिमी क्षेत्र के किसी स्थान से। थल सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह ने युद्धाभ्यास ‘शूरवीर’ का अवलोकन किया। युद्धाभ्यास क्षेत्र में लेफ्टिनेन्ट जनरल ज्ञान भूषण, जनरल अफसर कमाण्डिग-इन-चीफ आर्मी कमाण्डर सप्त शक्ति कमान के वरिष्ठतम सैन्य अधिकार मौजूद थे। लेफ्टिनेन्ट जनरल अशोक सिंह, जनरल अफसर कमाण्डिग कोर एवं लेफ्टिनेन्ट जनरल संजीव आनंद, जनरल अफसर कमाण्डिग चेतक कोर ने थल सेनाध्यक्ष को प्रशिक्षण के पहलुओं, युद्ध की नई अवधारणाओं के बारे में जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि सप्तशक्ति कमान के नेतृत्व में कोर एवं चेतक कोर द्वारा इस क्षेत्र में आक्रामक युद्धाभ्यास का सेनाध्यक्ष ने जायजा लिया। युद्धाभ्यास शूरवीर भारतीय सेवा के रूपांतरण पर अध्ययन के तहत आयोजित किया जा रहा है। युद्धाभ्यास ने थलसेना एवं वायुसेना द्वारा शुरू किए गए थल एवं हवाई युद्ध के बीच सामंजस्य स्थापित करके नई संचार व्यवस्था निगरानी तथा इलैक्ट्रानिक युद्ध के लिए निर्णायक साबित होगा। थल सेनाध्यक्ष वी के सिंह की मौजूदगी में कल युद्धाभ्यास होगा। करीब साठ हजार सैनिकों द्वारा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू हुए यह युद्धाभ्यास पांच मई को सम्पन्न होगा।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:07 PM
जीमेल में संदेश का अपनी भाषा में करें अनुवाद

हैदराबाद। जीमेल के उपयोक्ता विदेशी भाषा में आये किसी ईमेल को भी अब अपनी भाषा में पढ सकेंगे। जीमेल भाषा अनुवाद का एक नया फीचर अपनी सेवा में जोड़ रही है। गूगल के आधिकारिक ब्लाग में कहा गया है कि जीमेल में एक नया फीचर 'ट्रांसलेट मैसेज' शीघ्र ही जुड़ेगा जो हेडर के रूप में दिखेगा। गूगल ट्रांसलेट के उत्पादन प्रबंधक जेफ चिन ने लिखा है, अगले कुछ ही दिनों में जीमेल के उपयोक्ताओं के पास अपने ईमेल के अनुवाद की सुविधा होगी। अगली बार जब भी आपको दूसरी भाषा में कोई मेल मिले तो आप बस एक क्लिक से उसे अपनी भाषा में अनुवादित पा सकेंगे। इसके अनुसार कंपनी ने जीमेल लैब्स में संदेश अनुवाद का फीचर शुरू करने के बाद इस दिशा में काम करना शुरू किया था। जीमेल इस फीचर को जीमेल लैब्स से हर जीमेल उपयोक्ता के लिए ला रही है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:08 PM
कुश्ती ग्रां प्री के लिये ‘थीम सांग’ बनायेंगे मिका

नयी दिल्ली। सिंगर मिका सिंह 25 से 27 मई तक यहां होने वाली शुरूआती हरीराम कुश्ती इंडियन ग्रां प्री का ‘थीम सांग’ बनायेंगे । वह इस टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं । उन्होंने कहा कि वह अपने मशहूर गाने ‘बोली उते बोली उते पांउ गबरू, मैं पांउ गबरू’ की तर्ज पर ग्रां प्री के लिये ‘थीम सांग’ बनायेंगे ।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:09 PM
सरकार ने ‘छैना’ निर्यात की अनुमति दी

नई दिल्ली । सरकार ने मूल्यवर्धित दुग्ध उत्पाद छैना (केसइन) निर्यात की अनुमति दे दी है। कृषि मंत्री शरद पवार और डेयरी उद्योग लगातार छैना निर्यात को अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे थे। दुग्ध उद्योग ने इसका स्वागत किया है और कहा है कि फैसले से उद्योग व किसान दोनों को फायदा होगा। विदेश व्यापार महा निदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना में कहा गया है, छैना और छैना उत्पादों को अब प्रतिबंधित से प्रतिबंधात्मक श्रेणी में डाल दिया गया है। अब लाइसेंस के तहत छैना के निर्यात की अनुमति होगी। सरकार ने पिछले वर्ष फरवरी में छैना और दूध पाउडर के निर्यात को तब प्रतिबंधित कर दिया था जब देश को इस महत्वपूर्ण खाद्य जिंस की कमी पैदा होने लगी थी। हाल ही में कृषि मंत्री शरद पवार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर स्किम्ड दूध पाउडर और केसिन यानी छैना के निर्यात को खोलने की मांग की थी। इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एनआर भसीन ने कहा, ‘हम न तो इसका स्वागत करते हैं और न ही आलोचना।’ उन्होंने कहा कि यदि उत्पादकों के पास छैना का स्टाक है और उसे निर्यात किया जाता है तो कोई दिक्कत नहीं है। पर निर्यात के लिए दुध फाड़ कर छैना बनने लगा तो दूध की कमी पड़ सकती है। ऐसे में सीमित मात्रा में ही इसके निर्यात की अनुमति देना ठीक रहेगा। भारत ने वित्तवर्ष 2009-10 में 500 करोड़ रुपये मूल्य के दूध पाउडर और छैना निर्यात किया था। इन उत्पादों का मुख्य बाजार जापान और यूरोप है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता करीब 12.18 करोड़ टन है। छैना एक प्रोटीन है जिसे दूध और दही से निकाला जाता है। एक किलोग्राम छैना का उत्पादन करने के लिए करीब 30 से 35 लीटर दूध की आवश्यकता होती है। अमूल ब्रांड दुग्ध उत्पाद का कारोबार करने वाली सहकारी फर्म गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा, ‘यह स्वागत योग्य निर्णय है। हम लम्बे समय से इसकी मांग कर रहे थे।’ पारस मिल्क के निदेशक नरेंद्र नागर ने कहा,‘यह कदम देश के पशुपालक किसानों के हक में है।’

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:09 PM
किताब के माध्यम से पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे बच्चे

बेंगलूर। सात बच्चों की लिखी ‘इकोज आफ फुटप्रिंट’ उनकी मां के मरने के बाद उनके पिता क्लेंरेंस जोसेफ परेरा की त्रासदी, संघर्ष और बलिदान की गाथा है। अब परेरा के ये सातों बच्चे अपने जीवन में अच्छे मुकाम पर पहुंच गये हैं। इन लोगों ने अब एक प्रेरक और प्रेरणादायक पुस्तक लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी जीवन यात्रा को अपने शब्दों में बयान किया है और इसके माध्यम से उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। परेरा के सात में से एक बच्चा लंदन में रह रहा है और दूसरा डेट्रॉइड में रह रहा है। शेष पांच बच्चे भारत में खुशहाली पूवर्क जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सबसे छोटे और सभी सहोदरों की तरफ से किताब लिखने वाले क्लोडियस परेरा ने बताया कि हम लोगों ने रूपया या प्रसिद्धि कमाने के लिए इस परियोजना (किताब को लिखने और प्रकाशित) पर काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार इसको मूर्त रूप देना था। हम लोग अपने परिवार को इस किताब के माध्यम से एक अर्थपूर्ण सदाबहार विरासत के तौर उपहार देने की इच्छा रखते हैं। इस किताब का विमोचन यहां पर पांच मई को बेंगलूर के आर्चबिशप डॉक्टर बेरनार्ड मोरास द्वारा किया जाएगा। इस किताब का अन्य दो देशों लंदन (18 मई) और डेट्रॉएड (26 मई) में भी विमोचन किया जायेगा। लेखक ने संवाददाताओं को बताया कि यह जीवनी और आत्मकथा दोनो है। हममें से कोई भी लेखक नहीं है ऐसे में यह एक महान साहित्यक कृति नहीं हो सकती है। लेकिन हम लोगों को गर्व है कि हमने इसे पूरा किया। वर्ष 2006 से मैंने, फिलिप, पैट्रिसिया और जेम्स ने इस किताब पर 2000 घंटे से अधिक काम किया है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:11 PM
जापान में थियेटर और फिल्म आधारित रेत महोत्सव शुरू

कागोशिमा। जापान के कागोशिमा प्रांत में वार्षिक रेत महोत्सव शुरू हो गया जिसमें स्थानीय और विदेशी कलाकारों द्वारा फिल्मों और थियेटर से प्रभावित होकर बनाई गई मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं । इस वर्ष यह महोत्सव ‘द थियेटर आन ए सैंड डून’ विषयवस्तु पर आधारित है जिसमें फिल्मों और नाटकों के सामान और दृश्य प्रदर्शित किये गये हैं । सबसे बड़ी मूर्ति फुकीअगेहामा के नजदीक रेत के टीले पर प्रदर्शित की गई है । 10 मीटर लंबी यह मूर्ति एक गगनचुंबी इमारत की है। इसका निर्माण स्थानीय मिनमिसात्सूमा शहर के कार्यालय के कर्मचारियों ने किया है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:14 PM
ग्राहक सेवा के लिए सोसल मीडिया के इस्तेमाल में आगे हैं भारतीय

नई दिल्ली। उपभोक्ता सेवा के मामले में भारतीय ग्राहक सोसल मीडिया का इस्तेमाल करने में औरों से आगे हैं । अमेरिकन एक्सप्रेस ग्लोबल कस्टमर सर्विस बैरोमीटर की ताजा रपट के अनुसार पिछले साल 54 फीसदी भारतीय ग्राहकों ने ग्राहक सेवा रिस्पान्स हासिल करने के लिए साल में कम से कम एक बार सोसल मीडिया का इस्तेमाल किया। दूसरे बाजारों में ऐसे ग्राहों का अनुपात औसतन 20 फीसदी है। अमेरिकन एक्सप्रेस ग्लोबल कस्टमर बैरोमीटर वार्षिक सर्वे भारत समेत दस देशों में कराया जाता है। अमेरिकन एक्सप्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार सर्वे में पाया गया कि 54 प्रतिशत भारतीयों ने पिछले साल ग्राहक सेवा प्रतिक्रिया के लिए कम से कम एक बार सोसल मीडिया का इस्तेमाल किया जबकि दूसरे बाजारों में ये औसत 20 फीसदी रहा है। अमेरिकन एक्सप्रेस के वरिष्ठ उपाध्यच एवं महाप्रबंधक प्रदीप कपूर ने कहा कि आज के संपर्क में बने रहने वाले उपभोक्ताओं को उन कंपनियों से विभिन्न माध्यमों पर अधिक जुडाव पर्सनलाइजेंशन और तत्काल रिस्पान्स की अपेक्षा रहती है जिनके साथ वे लेन देन करते है। वे पहले के मुकाबले अधिक प्रभावशाली भी है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:16 PM
टीडीएस रिटर्न में गलत जानकारी पर लग सकता है एक लाख रुपये तक जुर्माना

कोलकाता। सरकार ने राजस्व वसूली बढाने के लिये स्रोत पर कर कटौती यानी टीडीएस पर निशाना साधा है। टीडीएस का गलत विवरण देने और फाइलिंग में गलती पर दस हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह प्रावधान एक जुलाई से अमल में आ जायेगा। आयकर संयुक्त आयुक्त (टीडीएस) ए.के. डे ने कहा ‘वित्त विधेयक में प्रस्तावित संशोधन के पारित होने के बाद टीडीएस रिटर्न गलत होने अथवा दोषसुधार के भरी जाने वाली नई फाइलिंग में गलती होने पर सरकार 10,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है।’ वर्तमान में रिटर्न दाखिल करने में कोई गलती होने अथवा गलती सुधारने के लिये नई रिटर्न में भी दोष रह जाने पर जुर्माना लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि, देरी से रिटर्न भरने के लिये दंड का प्रावधान किया जा चुका है। सरकार के कुल प्रत्यक्ष कर में टीडीएस का 40 प्रतिशत तक योगदान होता है। कर विभाग का मानना है कि रिटर्न में गलत जानकारियां काफी होती है और इनमें से ज्यादातर मामले ऐसे होते हैं जिनमें गलती जानबूझकर छोड़ दी जाती है। टीडीएस रिटर्न हर तिमाही जमा की जाती है। इसमें आमतौर पर स्थायी खाता संख्या यानी पैन, काटी गई राशि और उसका ब्यौरा गलत होता है। डे ने यहां भारत चैंबर आफ कामर्स की एक बैठक में टीडीएस पर हुई परिचर्चा में कहा कि इस मामले में ब्याज आय 10,000 रुपये से कम रहने पर 15 जी और 15 एच फार्म जरुरी नहीं होता है, लेकिन कई बैंक ब्याज आय इससे कम रहने पर भी इसी फार्म पर जोर देते हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:18 PM
ओबामा की अफगानिस्तान यात्रा में सुरक्षा चिंताओं का नहीं किया गया निराकरण : एनवाईटी

न्यूयार्क। अफगानिस्तान की यात्रा पर अचानक पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने युद्ध प्रभावित देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद वहां पैदा होने वाली सुरक्षा चिंताओं का निराकरण नहीं किया। 'न्यूयार्क टाइम्स' ने कहा कि ओबामा की यात्रा युद्ध प्रभावित देश से 2014 में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद सुरक्षा चिंताओं का पर्याप्त निराकरण करने में सक्षम नहीं हो सकी है। वहां पर तालिबान और हक्कानी नेटवर्क लगातार खतरा बने हुए हैं। अफगानिस्तान में अपने भाषण में ओबामा ने जहां बार-बार इस बात पर अपनी प्रतिबद्धता का इजहार किया कि अफगान सैनिक अमेरिकी बलों के छोड़ने से पहले देश की सुरक्षा का प्रभार लेने को तैयार होंगे लेकिन उन्होंने अपने भाषण में इस बारे में खास विवरण नहीं दिया गया। अखबार ने अपने संपादकीय में कहा, ‘‘ओबामा ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि अफगान बलों के प्रशिक्षण में सुधार के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी क्या योजना बना रहे हैं ताकि वे तालिबान से मुकाबला कर सकें। न ही उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार और अक्षमता पर लगाम कसने के लिए राष्ट्रपति हामिद करजई क्या करने जा रहे हैं जो उनके नेतृत्व की पहचान बन गया है और जिसने उनके अपने ही अनेक लोगों को विमुख किया है और लोग तालिबान के हाथों की कठपुतली बन गए हैं।’’ अखबार ने लिखा है, ‘‘अफगानिस्तान में युद्ध दुखदायी लेकिन आवश्यक लड़ाई है ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि अलकायदा के पास अमेरिका पर हमला करने के लिए बड़ा जगह न हो लेकिन हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि ओबामा के पास इसको सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट नीति नहीं है कि अमेरिकियों के जाने के बाद देश एक बार फिर अंत:विस्फोट की चपेट में नहीं आयेगा।’’

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:20 PM
अदालत ने राजस्थान पुलिस को लिया आड़े हाथों, कहा लापता मां-बेटी को करे हाजिर

जोधपुर। लापता महिला और उसकी दो साल की बेटी को तलाश कर पाने में नाकाम रहने वाली प्रदेश पुलिस को राजस्थान उच्च न्यायालय ने कल आड़े हाथों लिया और पुलिस महानिदेशक को उन्हें 29 मई से पहले प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। महिला के पति द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया। अदालत ने पुलिस महानिदेशक को यह भी निर्देश दिया कि वह राज्य पुलिस द्वारा नये स्थापित नागरिक अधिकार इकाई के स्वरूप और ऐसे मामलों की जांच करने की प्रक्रिया की भी जानकारी पेश करें। याचिका के मुताबिक, कमला देवी और उनकी बेटी प्रियंका का भला राम नामक एक व्यक्ति ने कथित अपहरण कर लिया । कमला देवी के पति चेला राम ने 27 जुलाई 2011 को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों और प्रशासन को बार बार दिए ज्ञापनों और आग्रहों के बावजूद महिला की खोज के लिए पुलिस के ‘प्रभावी कार्रवाई’ कर पाने में नाकाम रहने पर चेला राम ने उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी और अदालत ने इस मामले में आज प्रतिक्रिया के लिए डीजीपी को समन जारी किया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:26 PM
संचार नियामक करेगा फैसला : लाइसेंस के लायक हैं या नहीं मर्डोक

नई दिल्ली। मर्डोक टेलीफोन हैकिंग की कहानी का केंद्र बिंदु अब ब्रिटेन का संचार नियामक 'आफकॉम' तथा संसद का निचला सदन 'हाउस आफ कामंस' हो गया है। एक संसदीय समिति ने पाया है कि मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी के लिए 'फिट' नहीं हैं। 'आफकॉम' अब यह फैसला करने की प्रक्रिया में है कि क्या बीस्काईबी प्रसारण लाइसेंस रखने के लायक 'दुरुस्त और ठीक' संगठन है। बीस्काईबी में मर्डोक के न्यूज कारपोरेशन की 39 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उल्लेखनीय है कि मर्डोक के स्वामित्व वाली एक अन्य कंपनी न्यूज इंटरनेशनल में फोन हैकिंग के मामले सामने आये हैं। अगर बीस्काईबी 'पाक साफ' होने की कसौटी पर खरी नहीं उतरती है तो आफकॉम इस कंपनी से खुद को ऐसी कंपनियों और व्यक्तियों के शेयरों से अलग होने को कह सकता है जो ऐसी कंपनी या व्यक्ति के पास हैं जिनके खिलाफ इस मामले की दृष्टि से प्रासंगिक 'कदाचार' का मामला सामने आया हो। बीस्काईबी ने कल जोर देकर कहा कि वह 'फिट और उचित' कंपनी है। मर्डोक ने कल कंपनी के 50,000 कर्मचारियों को भेजे पत्र में कहा था कि फोन हैकिंग घपले के बाद कंपनी और 'बेहतर और मजबूत' होकर उभर सकती है लेकिन यह भी कहा कि समिति के कुछ निष्कर्ष 'कठोर' तथा 'अनुचित तथा बहुत ही पक्षपाती' हैं। संस्कृति, मीडिया तथा खेल चयन समिति की कल की रपट के अनुसार मर्डोक के लिए प्रस्तुत व्यक्तियों ने समिति को दिग्भ्रमित किया। हाउस आव कामंस में एक प्रस्ताव रखा जा सकता है और इन व्यक्तियों को सदन के कठघरे में खड़ा कर फटकार सुनाई जा सकती है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:28 PM
रिश्तेदारों के साथ पाटिल का विदेशी दौरा ‘सामान्य प्रक्रिया’ : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा अपने दो पौत्रों को सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका के नौ दिवसीय दौरे पर ले जाने के विवाद पर सरकार ने आज विराम लगाने का प्रयास करते हुए कहा कि यह ‘सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया’ है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह सामान्य कूटनीतिक प्रक्रिया है कि दौरे पर जाने वाली हस्तियां अपने परिवार के सदस्यों को भी साथ ले जाती हैं । दौरे पर जाने वाली ऐसी हस्तियों की आवभगत ऐसे मामलों में आयोजक सरकार करती हैं । यह असामान्य नहीं है ।’ उनसे पूछा गया था कि क्या राष्ट्रपति को यात्रा पर अपने साथ पौत्रों को ले जाना सामान्य प्रक्रिया है । अपने परिवार के सदस्यों के साथ देशों के प्रमुखों के कई दौरों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें हाल में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का दौरा भी शामिल है जिनके साथ उनके पुत्र भी आए हुए थे । बिल क्लिंटन ने अपनी बेटी चेल्सिया के साथ दौरा किया था । अकबरूद्दीन ने कहा, ‘यह सामान्य एवं परंपरागत कूटनीतिक प्रक्रिया है कि दौरे पर आई हस्तियां अपने परिवार के सदस्यों के साथ आती हैं । हमें इस चर्चा पर विराम लगाना चाहिए क्योंकि ऐसे कई उदाहरण हैं...।’ इससे पहले राष्ट्रपति पाटिल के दौरे को लेकर विवाद हुआ था जब आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में खुलासा हुआ कि जुलाई 2007 से लेकर अब तक के उनके दौरे पर 205 करोड़ रुपये खर्च हुए । यह उनके पूर्ववर्तियों के सारे रिकार्ड से ज्यादा है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:40 PM
दुनिया का सबसे बड़ा लिफाफा बनाने का दावा

अलीगढ ! अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के एक समूह ने दुनिया का सबसे बड़ा लिफाफा बनाने का दावा किया है। इस लिफाफे का कल प्रदर्शन किया गया। एएमयू के सूत्रों ने यहां बताया कि 39 गुणा 27 फुट आकार वाले इस लिफाफे को इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फाइन आर्ट्स तथा विधि संकायों के करीब 25 छात्रों ने 10 दिन तक मशक्कत करने के बाद तैयार किया है। विश्वशांति तथा खुशहाली के संदेश वाले इस विशालकाय लिफाफे पर संयुक्त राष्ट्र पीसकीपिंग आपरेशंस का पता लिखा है। इस लिफाफे पर करीब 10 हजार लोगों ने दस्तखत किये हैं। यह लिफाफा तैयार करने वाले छात्रों के समूह के नेतृत्वकर्ता सैयद नबील मेंहदी ने बताया कि इस दुरूह प्रयास के बारे में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के अधिकारियों को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि दुनिया में सबसे बड़ा लिफाफा बनाने का मौजूदा रिकार्ड ब्रिटेन के संगठन स्टैनली एण्ड कम्पनी के नाम दर्ज है। छात्रों के एक समूह ने 32 गुणा 23 फुट आकार का वह लिफाफा वर्ष 2010 में बनाया था।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:43 PM
श्वसुर के साथ शारीरिक संबंध बनाने से महिला ने किया इंकार, हत्या

नई दिल्ली ! दक्षिण दिल्ली में शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने के बाद कथित तौर पर अपने बहू की हत्या करने वाले 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 29 अप्रैल की रात को अरशद अली ने कथित तौर पर सबीना (25 ) की संगम विहार स्थित घर में हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) छाया शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कल हौज रानी से अली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अली ने मुझे बताया कि वह अपनी बहू को लेकर आशक्त था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। वह अपने बेटे सबीर के साथ रहता था। उस समय एक बार उसने अपनी बहू को छेड़ा था, लेकिन परिवार के सदस्यों के बीच में पड़ने से इस मामले को सुलझा लिया गया। शर्मा ने बताया कि उस समय पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवायी गयी। धटना के दिन वह सबीना के कमरे में गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, लेकिन उसने इंकार कर दिया और श्वसुर को तमाचा जड़ दिया। इससे खफा होकर अली ने सबीना की चाकू से हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:45 PM
अदालत में पेश नहीं हुए पूर्व मंत्री महिपाल व विधायक मलखान सिंह

जोधपुर ! एएनएम भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या प्रकरण के 16 आरोपियों में से कल अदालत में 14 आरोपी ही पेश होने के कारण आरोप पत्र पर बहस नहीं हो पाई । बहस के लिए अदालत ने आगामी पांच मई निर्धारित की है। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय .एससीएसटी मामलात. के न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना की अदालत में आज इस प्रकरण में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जयपुर जेल से और विधायक मलखान सिंह विश्नोई के अजमेर जेल से स्वास्य खराब होने के कारण पेश नहीं हो पाये । शेष 14 आरोपी अदालत में पेश हुए। महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह के अधिवक्ताओं ने दोनों की उपस्थिति में ही आरोप पत्र पर बहस की बात अदालत के समक्ष रखी जबकि सीबीआई के वकील ने इस मामले पर तुरन्त बहस करने की मांग की । दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोप पत्र पर सुनवाई के लिए 5 मई निर्धारित की है। इसी अदालत में मलखान सिंह विश्नोई के भाई परसराम विश्नोई की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने नशीली गोली बनाने के एक अन्य मामले में सीबीआई को तयात्मक रिपोर्ट आगामी 10 मई तक पेश करने के निर्देश दिये हैं । इसी के साथ जेल प्रशासन को महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह के स्वास्य सम्बन्धी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिये हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष एक सितम्बर को भंवरी देवी का बिलाडा से अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी और हत्या के बाद शव बिशनाराम विश्नोई गिरोह को सौंप दिया । इस गिरोह के चार बदमाशों ने फलौदी के पास जालोडा गांव में शव को जलाया तथा अवशेष राजीव गांधी नहर में डाल दिये । सीबीआई ने बाद में आरोपियों की निशानदेही पर नहर से कुछ सबूत जुटाये थे। इस प्रकरण में आरोपी मलखान सिंह विश्नोई की बहन इन्द्रा विश्नोई फरार है । सीबीआई ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच लाख रपये का इनाम घोषित कर रखा है । अदालत ने इन्द्रा की सम्पत्तियां कुर्क कर उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया हुआ है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:46 PM
लड़की के साथ बार बार बलात्कार करने वाला युवक गिरफ्तार

रेवाड़ी (हरियाणा)। करीब तीन सप्ताह तक 19 वर्षीय लड़की के साथ बार बार बलात्कार करने वाले एक युवक को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार रेवाड़ी के कन्होरा गांव की रहने वाली एक लड़की को फुसलाकर नौ अप्रैल को पंजाब के भटिंडा शहर ले गया। उन्होंने बताया कि युवक ने उस लड़की को एक कमरे में बंद कर दिया और करीब 20 दिनों तक उसके साथ बलात्कार करता रहा। हालांकि स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा 30 अप्रैल को किसी प्रकार वहां से भागने में सफल हो गयी। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद अदालत में उसका बयान दर्ज कर लिया गया जबकि कुमार के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। कुमार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:47 PM
...और फूट फूट कर रो पड़ीं नुपूर तलवार

गाजियाबाद। विशेष अदालत द्वारा आरूषि हत्याकांड मामले में आरोपी डॉक्टर नुपूर तलवार की जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद नुपूर और उनके पति डाक्टर राजेश तलवार रो पड़े। जेल में कैद नुपूर को जब यह बताया गया कि उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया है, तो वह फूट फूट कर रो पड़ीं। वहीं अदालत में जब विशेष सीबीआई जज श्यामलाल ने फैसला सुनाया, तो डाक्टर राजेश तलवार की आँखों में भी आंसू आ गये। जेल के बैरक नम्बर 13 में नुपूर की साथी कैदियों और महिला वार्डनों ने नुपूर को सांत्वना दी।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:49 PM
भारतीय मूल के व्यक्ति के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने वाली महिला को हो सकती है जेल

लंदन। लंदन के भूमिगत ट्रेन में एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर नस्ली टिप्पणी करने वाली महिला के अपना अपराध स्वीकार कर लेने के बाद जेल की सजा हो सकती है। इससे पहले इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोगों ने देखा था और पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। जैकलिन वुडहाउस (42) ने अपने साथी यात्रियों को गाली दी थी उस समय वह संभवत: नशे में थी। यह घटना सेंट्रल लाइन में सेंट पॉल से माइल इंड के बीच 23 जनवरी को हुई थी। वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में जैकलिन ने स्वीकार किया कि उन्होंने भारतीय मूल के गलबंत सिंह जुटला को अपशब्द कहा था।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:51 PM
सचिन के राज्यसभा में मनोनयन के खिलाफ याचिका

लखनऊ। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा में मनोनयन के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के रजिस्ट्री विभाग में एक याचिका दाखिल की गयी। स्थानीय अधिवक्ता अशोक पाण्डेय द्वारा दायर इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि सचिन का राज्यसभा के लिये मनोनयन कानूनी प्रावधानों के खिलाफ तथा संविधान का खुला उल्लंघन है। याचिका में सचिन के साथ-साथ केन्द्र सरकार तथा राज्यसभा के सचिव के मार्फत संसद के उच्च सदन को भी पक्षकार बनाया गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ‘एक मशहूर खिलाड़ी’ के तौर पर सचिन को राज्यसभा के लिये मनोनीत किया जाना संविधान के अनुच्छेद 80 (3) का उल्लंघन है। याची अधिवक्ता की दलील है कि अनुच्छेद 80 (3) के तहत राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाने वाले व्यक्तियों को साहित्य, विज्ञान, कला अथवा सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में विशेष जानकारी या कार्यात्मक अनुभव होना चाहिये। इस याचिका पर आगामी चार मई को सुनवाई होने की सम्भावना है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:52 PM
प्राचीन बुद्धकालीन पांडुलिपि का फेसिमिल संस्करण पेश होगा

नई दिल्ली। स्वतंत्रता पूर्व भारत में ‘गिलगित कमल सूत्र’ की खोज को सर्वाधिक प्राचीन बुद्धकालीन पांडुलिपि के रूप में माना गया है। अब यह पांडुलिपि फेसिमिल संस्करण के रूप में सभी लोगों के अध्ययन के लिए उपलब्ध होगी। इस पांडुलिपि की खोज गिलगित क्षेत्र में कैटल ग्राजेर्स ने 1931 में की थी। अब यह स्थान पाक अधिकृत कश्मीर में है। फेसिमिल संस्करण राष्ट्रीय अभिलेखागार, ओरियंटल फिलासफी, एवं सोका गक्काई का संयुक्त कार्य है। पांडुलिपि के इस फेसिमिल संस्करण को कल संस्कृति सचिव संगीता गैरोला द्वारा जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गिलगित पांडुलिपि दुनिया की सबसे प्राचीन पांडुलिपियों में से एक है और देश में बुद्ध कालीन पांडुलिपियों की खोज में एकमात्र होने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि इनके लेखन काल के बारे में सटीक समय का पता करना मुश्किल है, लेकिन इनके पांचवी से छठी शताब्दी के बीच का होने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:55 PM
राडिया की पीआर कंपनी ने टाटा टेलीसर्विसेज के लिए लाबिंग की : चंदोलिया

नई दिल्ली। 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में सुनवाई का सामना कर रहे आर. के. चंदोलिया ने यहां एक अदालत को बताया कि टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (टीटीएसएल) के आला अफसर कारपारेट लाबिस्ट नीरा राडिया की जनसंपर्क कंपनी के संपर्क में थे और यह कंपनी दूरसंचार विभाग में टाटा के लिए संपर्क कार्य कर रही थी। तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा के निजी सचिव रहे चंदोलिया ने आरोप लगाया कि अभियोजन पक्ष के गवाह आनंद दलाल दूरसंचार विभाग से संपर्क संबंधी मुद्दों पर वैष्णवी कम्युनिकेशंस के तत्कालीन सीईओ रोहित दुबे से विचार विमर्श करते थे। आनंद दलाल टीटीएसएल के कारपोरेट नियामकीय मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। दलाल ने हालांकि इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वे दुबे से केवल मीडिया से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते थे। उन्होंने कहा, मैं रोहित दुबे से केवल मीडिया से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करता था, न कि दूरसंचार विभाग की समस्याओं पर। मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि वैष्णवी कम्युनिकेशंस दूरसंचार विभाग में टीटीएसएल के लिए कारोबारी संपर्क का काम भी कर रही थी। दलाल ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी से कहा, यह सुझाव देना गलत है कि मैं रोहित दुबे से दूरसंचार विभाग के साथ संपर्क संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा करता था। अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में दलाल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि टीटीएसएल ने तीन सेवा क्षेत्रों का प्रवेश शुल्क जमा कराने के लिए डिमांड ड्राफ्ट बनवाने की तैयारी जनवरी 2008 में शुरू कर दी। उन्होंने हालांकि कहा कि इस मद में नौ करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट नौ जनवरी 2008 को मीडिया रपटों के आधार पर तैयार कराया गया था। चंदोलिया को दो फरवरी 2011 को गिरफ्तार किया गया था और वे जमानत पर हैं। उनके खिलाफ 2 जी घोटाले में आईपीसी तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:58 PM
कांग्रेस सांसद ने गुजरात पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, सरकार का इंकार

नई दिल्ली/अहमदाबाद। गुजरात की एक महिला कांग्रेस सांसद लोकसभा में राज्य पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए रोने लगीं । उन्होंने गुजरात दिवस समारोहों के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में कल पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। दाहोद से सांसद प्रभा किशोर तावियाद के खिलाफ कथित पुलिसिया कार्रवाई पर गैर राजग पार्टियों ने गुजरात की भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की। तावियाद के आरोपों से राज्य सरकार ने इंकार किया है और इसे ‘आधारहीन’ बताया है। सरकार ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई ‘प्रशासनिक प्रक्रिया’ का हिस्सा थी। दाहोद में समारोह स्थल के नजदीक प्रदर्शन करने के प्रयास में तावियाद एवं उनकी पार्टी के चार विधायक वाजू पांडा, बच्चू किशोरी, चंद्रिका बरिया, दिता माचर को हिरासत में ले लिया गया था। लोकसभा में वामपंथी दलों, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक और राजद के सदस्यों ने एक साथ इसकी निंदा की और त्वरित कार्रवाई की मांग की। तावियाद ने कथित पुलिसिया कार्रवाई के बाद अपनी बांहों पर जख्म के निशान दिखाए। कुछ सांसदों ने कहा कि मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजा जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। गिरिजा व्यास (कांग्रेस) ने तावियाद की तरफ से मामले को उठाया और कहा कि सांसद को दाहोद में गुजरात दिवस समारोहों में हिस्सा लेने की पुलिस ने अनुमति नहीं दी। उन्होंने दावा किया कि तावियाद और कुछ कांग्रेसी विधायकों से पुलिस ने दुर्व्यवहार किया और कल उन्हें पुलिस वाहन में 300 -400 किलोमीटर दूर ले गई । व्यास के मुताबिक तावियाद को रात आठ बजे चिकित्सा मुहैया कराई गई और बाद में उन्हें दिल्ली एक ट्रेन में चढने की अनुमति दी गई।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 01:59 PM
कुशवाहा की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढाई गई

गाजियाबाद । सीबीआई की एक अदालत ने आज करोड़ों रपये के एनआरएचएम घोटाले में प्रमुख आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढा दी। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ए के सिंह ने सीबीआई द्वारा हिरासत अवधि बढाये जाने के लिये याचिका दाखिल करने के बाद यह आदेश पारित किया। पूर्ववर्ती बसपा सरकार के दौरान स्वास्थ्य और परिवार नियोजन मंत्री रहे कुशवाहा को तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें जिले की डासना जेल में रखा गया है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 02:01 PM
मैं बुरे वक्त से नहीं गुजर रहा हूं : चिदंबरम

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने उनके बुरे समय से गुजरने को लेकर भाजपा द्वारा किये गये कटाक्ष पर कहा कि वह बुरे वक्त से नहीं गुजर रहे हैं बल्कि मुख्य विपक्षी दल गलत रास्ते अपना रहा है। दरअसल भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में गृह मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के समय कहा था कि चिदंबरम बुरे वक्त से गुजर रहे हैं और ऐसा गृह मंत्रालय के दिशाहीन कामकाज से प्रतिबिम्बित होता है। चिदंबरम ने चर्चा का जवाब पूरा करने से पहले आदित्यनाथ को जवाब दिया कि वह बुरे वक्त से नहीं गुजर रहे हैं, बल्कि योगी गलत तरीके अपना रहे हैं। ‘गलत तरीके छोड़िए, तो आप मेरे काम की सराहना करेंगे। मेरा समर्थन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी को (आंतरिक सुरक्षा के मामले में) मिल जुल कर काम करना चाहिए। राज्य और केन्द्र को तथा राजनीतिक दलों को, विपक्ष और सत्ता पक्ष के मिल जुलकर काम करने से देश और अधिक सुरक्षित बन सकता है।’ चिदंबरम के जवाब के बाद लोकसभा ने अनुदान मांगों को लेकर विपक्ष की ओर से पेश सभी कटौती प्रस्तावों को नामंजूर करते हुए मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 02:04 PM
उच्च न्यायालय ने हिरासत में उत्पीड़न मामले में भट्ट के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाई

अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने हिरासत में उत्पीड़न से जुड़े वर्ष 1990 के एक मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट के खिलाफ कार्यवाही पर कल रोक लगा दी। भट्ट के खिलाफ जांच पर रोक लगाने वाले न्यायमूर्ति ए. एस. दवे ने राज्य सरकार और शिकायतकर्ता विजय सिंह भट्टी के खिलाफ नोटिस भी जारी किए। मामले की अगली सुनवाई 22 जून को होगी। जामनगर की एक अदालत के निर्देश पर 21 अप्रैल को मामला दर्ज होने के बाद आईपीएस अधिकारी अपने वकील आई. एच. सैयद के माध्यम से उच्च न्यायालय पहुंचे। विजय सिंह भट्टी ने जामनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम. डी. कुंडालिया के समक्ष आवेदन दायर किया था। मजिस्ट्रेट ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दायर करने को कहा था। भट्टी के अनुसार नवंबर, 1990 में कर्फ्यू के दौरान उन्हें थाने ले जाया गया था और तत्कालीन एसीपी भट्ट ने उन्हें कथित रूप से पीटा, फलस्वरूप उनकी एक किडनी खराब हो गयी। वह उस समय 40 वर्ष के थे। उसके बाद भट्टी अदालत चले गए थे लेकिन मामला लंबित रहा। मजिस्ट्रेट ने पिछले ही महीने भट्टी के आरोपों के आधार पर शिकायत दर्ज करने और पुलिस उपाधीक्षक से मामले की जांच कराने का आदेश दिया। भट्ट ने निचली अदालत के इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी और कहा कि जब शिकायतकर्ता को गिरफ्तारी के बाद 25 जनवरी, 1990 में अदालत में पेश किया गया था, तब उसने बुरे बर्ताव की शिकायत नहीं की थी और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। भट्ट ने यह भी कहा कि जनवरी, 1991 में शिकायत दर्ज करने के बाद 21 से अधिक सालों तक शिकायतकर्ता ने कोई कार्रवाई नहीं की। भट्ट की याचिका में कहा गया है कि 21 साल से अधिक का विलंब अभियोजन मामले में घातक है और शिकायत खारिज कर दी जानी चाहिए। निलंबित आईपीएस अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्हें गुजरात सरकार निशाना बना रही है क्योंकि वह विशेष जांच दल और नानावती आयोग तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गवाह हैं। यह दल और नानावती आयोग वर्ष 2002 के दंगे की जांच रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 02:05 PM
ओसामा के पकड़े जाने में पाक सरकार और सेना का हाथ था : मुख्तार

इस्लामाबाद । अमेरिकी कार्रवाई में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के एक साल बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने आज कहा कि पाकिस्तानी सरकार और बलों का उसके पकड़े जाने में हाथ था। उन्होंने कहा कि अलकायदा प्रमुख का पता मोबाइल फोन के सिम के जरिए चला था, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने पाया था। जिस सिम का इस्तेमाल बिन लादेन का पता लगाने में किया गया था उसे खुफिया अधिकारियों ने कहीं पड़ा पाया था। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान सरकार और सेना का अलकायदा प्रमुख के खिलाफ अभियान में हाथ था। मुख्तार ने बीबीसी उर्दू से कहा कि सिम का इस्तेमाल विरले किया गया था और सिर्फ संक्षिप्त अवधि के लिए किया गया था। मुख्तार ने संसद भवन के बाहर मीडिया से कहा, ‘पाकिस्तान सरकार और हमारे बलों का उसे (बिन लादेन को) पकड़ने में सूचना (जुटाने में) हाथ था।’

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 02:07 PM
सचिन के समर्थन में आमिर खान

कोच्चि। अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि राज्यसभा के लिए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नामांकन ‘बेहतर चयन’ है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि एक व्यक्ति के तौर पर सचिन काफी ईमानदार हैं। वह ईमानदार, सीधे सादे, संवेदनशील और समझदार हैं और यही विशेषताएं मैं राज्यसभा के लिए नामांकित किए जाने वाले व्यक्ति में देखना पसंद करुंगा।’’ संसद के उपरी सदन के लिए मास्टर ब्लास्टर को नामांकित करने के सरकार के फैसले के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने यह टिप्पणी की। आमिर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उन्हें काफी खुशी हुई है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 02:09 PM
सेवानिवृत बैंक अधिकारी को ‘आर्मी चीफ कोम्मेंडसन’ मेडल

नयी दिल्ली। सेवानिवृत बैंक अधिकारी नरैन सिंह उज्ज्वल को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये किये गये उनके योगदान हेतु ‘आर्मी चीफ कोम्मेंडसन’ मेडल से सम्मानित किया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर के वरिष्ठ नागरिक उज्ज्वल को सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने इस मेडल से सम्मानित किया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 02:12 PM
निठारी हत्याकांड के एक मामले में पंढेर को बरी करने पर सीबीआई को नोटिस

नई दिल्ली। निठारी में हत्या के एक मामले में मोहिंदर सिंह पंढेर को बरी करने पर उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को नोटिस जारी किया। निठारी में कई महिलाओं और लड़कियों से बलात्कार और उनकी हत्या हुई थी और मुख्य अपराधी सुरिंदर कोली ने उनमें से कुछ का मांस भी खाया था । न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार और रंजन गोगोई की पीठ ने बरी किए जाने पर सीबीआई से जवाब मांगा है और अदालत गर्मी की छुट्टियों के बाद मामले पर आगे की सुनवाई करेगी । एक मृतक के पिता की तरफ से वकील बी. पी. सिंह धकारे और शक्ति सिंह धकारे के उपस्थित होने के बाद उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को नोटिस जारी किया । उन्होंने मांग की कि जांच एजेंसी को भी इसमें एक पक्ष बनाया जाए । निठारी हत्याकांड में पिछले वर्ष 15 फरवरी को उच्चतम न्यायालय ने 14 वर्षीय रिम्पा हलदर की हत्या के लिए सुरिंदर कोली की मौत की सजा बरकरार रखी थी और कहा था कि मामला ‘भयावह’ और ‘नृशंस’ है । छह साल पहले बलात्कार के बाद हत्या मामले की पहली शिकार रिम्पा बनी थी । न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू (अब सेवानिवृत्त) और न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा की पीठ ने 39 वर्षीय कोली की मौत की सजा की पुष्टि की जिसे निचली अदालत ने भी मौत की सजा सुनाई थी । नोएडा के नजदीक निठारी गांव में बलात्कार के तीन अन्य मामलों और एक महिला एवं बच्चे की हत्या के मामले में उसे मौत की सजा सुनाई गई। कोली के खिलाफ 16 मामले दर्ज हुए थे। रिम्पा हलदर मामले में उसके व्यवसायी नियोजक मोहिंदर सिंह पंढेर को मौत की सजा सुनाई गई थी लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उसे बरी कर दिया। 54 वर्षीय पंढेर अन्य मामलों में सुनवाई का सामना कर रहा है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 09:50 PM
वर्ष 2030 तक पश्चिमी देशों को पछाड़ देंगे भारत, चीन और आसियान-एडीबी

मनीला । एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अनुसार अगले 18 साल में भारत, चीन और आसियान देशों की कुल संपत्ति दुनिया के विकसित देशों अमेरिका और यूरोपीय देशों से अधिक हो जायेगी। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष हारुहीको कुरोदा ने यहां कहा, ‘भारत, चीन और दक्षिण पूवी एशियाई देशों के संघ (आसियान) ये तीनों क्षेत्र और देश अपने नागरिकों के जीवन स्तर को उंचा उठाने की राह पर आगे बढ रहे हैं। कुल मिलाकर वर्ष 2030 तक दुनिया की आधी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।’ आसियान थाइलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम सहित 10 देशों का संगठन है। एडीबी के अध्यक्ष बैंक के बोर्ड आॅफ गवर्नर्स की 45वी वार्षिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक ने एशियाई और प्रशांत क्षेत्र के लिये वर्ष 2012 के दौरान 6.9 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: वृद्धि रहने की भविष्यवाणी की है और इसके बाद वर्ष 2013 में जीडीपी वृद्धि बढकर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस बैठक में जारी एक पुस्तक के अनुसार आसियान देशों, भारत और चीन की कुल राष्ट्रीय संपत्ति वर्ष 2030 तक अमेरिका और यूरोप के देशों की कुल संपत्ति से अधिक हो जायेगी। हालांकि, इसमें यह शर्त भी रखी गई है कि इस दौरान भारत, चीन और आसियान देशों को चुनौतियों से निपटने और जोखिम को कम करने के लिये कदम उठाने होंगे। पुस्तक को एडीबी और एशियाई विकास बैंक संस्थान ने जारी किया। कुरोदा ने कहा, ‘वर्ष 2030 तक चीन उच्च आय वर्ग वाले देश का दर्जा पा लेगा। समूचा आसियान और भारत भी इसके करीब होगा। ये तीनों क्षेत्र दुनिया के अग्रणी उपभोक्ता, उत्पादकों, बचतकर्ताओं और निवेशकों तथा वित्तीय कोषों का कार्यस्थल होंगे।’ एडीबी प्रमुख ने एशियाई देशों में शिक्षा और ढांचागत क्षेत्र में निवेश बढाने पर भी जोर दिया। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों के विकास बैंक के प्रस्ताव पर कुरोदा ने कहा कि एडीबी एक और क्षेत्रीय विकास बैंक का स्वागत करता है, क्योंकि विकासशील देशों की वित्तीय जरूरतें बहुत ज्यादा हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:03 PM
सोनी के आरोपों के मद्देनजर एम्स को जांच का जिम्मा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने माओवादियों से संबंध रखने की आरोपी छत्तीसगढ की आदिवासी शिक्षिका सोनी सोरी के आरोपों की सच्चाई का पता लगाने का जिम्मा आज राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान .एम्स. को सौंपा। सोनी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली से गिरफ्तार करके दंतेवाडा ले जाने के बाद उसके साथ भयानक पुलिस उत्पीडन हुआ। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए उसके गुप्तांग में बाहरी वस्तुएं डालीं। न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर एवं न्यायमूर्ति जस्ही चेलमेश्वर की खंडपीठ ने एम्स प्रशासन को सोनी को हरसंभव चिकित्सीय सहायता देने का निर्देश दिया। खंडपीठ ने कहा कि एम्स प्रशासन सोनी के आरोपों की सत्यता का पता लगाए तथा 10 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सौंपे। न्यायालय ने सोनी की जांच एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्त्रीरोग विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में बोर्ड के गठन का निर्देश भी दिया। न्यायालय का यह निर्देश उस वक्त जारी हुआ जब सोनी के वकील कोलिन गोंजाल्विस ने एक मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से बताया कि याचिकाकर्ता की हालत बहुत गम्भीर है और गुप्तांग की बीमारी के अलावा अन्य सामान्य बीमारियों से गुजरना पड रहा है। हालांकि छत्तीसगढ सरकार के वकील ने इस आरोप का खंडन करते हुए संबंधित रिपोर्ट को फर्जी बताया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:04 PM
उच्च न्यायालय में विस्फोट मामले के अभियुक्त का बयान दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के स्वागत कक्ष में गत वर्ष हुए विस्फोट मामले के मुख्य अभियुक्त आमिर अब्बास देव ने बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। गत सात सितंबर 2011 में उच्च न्यायालय के स्वागत कक्ष में विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) द्वारा तैयार आरोप पत्र में मुख्य अभियुक्त बनाये गये देव ने पटियाला हाउस अदालत परिसर में एक अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। अदालत सूत्रों के अनुसार अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने के देव के अनुरोध पर उसका बयान दर्ज किया गया। पहले भी एक मजिस्ट्रेट ने उसका इसी धारा के तहत बयान दर्ज किया था। इस धारा के तहत दर्ज बयान बदलने पर इसे बयान से मुकरने का अपराध माना जाता है। देव ने इससे पूर्व एक आवेदन देकर कहा था कि वह सरकारी गवाह बनने को तैयार है। अदालत ने उसके बयान पर जिरह की तिथि नौ मई तय की है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:04 PM
नाव हादसा पीडितों से मिले राहुल गांधी

गुवाहाटी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने असम के धुबरी जिले में सोमवार को हुए नाव हादसा पीडितों के परिजनों से मुलाकात की। गुवाहाटी पहुंचने के बाद गांधी भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से दुर्घटनास्थल मेढरतारी घाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री तरण गोगोई तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर कलीता मौजूद थे। दुर्घटनास्थल पर चालीस मिनट तक रके गांधी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों तथा इस दौरान बचाए गए लोगों से मुलाकात की। कांग्रेस महासचिव ने इसी के साथ बचाव कार्य का भी जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। गौरतलब है कि सोमवार को ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव के पलट जाने से उसमें सवार सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही लोग अब भी लापता हैं। नाव में 300 से 350 लोग सवार थे।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:05 PM
नक्सली हमले में दो जवान शहीद, चार घायल

रायपुर। छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के बचेली साप्ताहिक बाजार में किये गये एक नक्सली हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हो गयी और चार अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार बचेली नगर के बाहरी हिस्से में स्थित आरईएस कालोनी में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था जिसमें जिला पुलिस बल के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी थी। ये जवान बाजार स्थल पर अपनी बोलेरो वाहन के आसपास खडे होकर निगरानी कर रहे थे कि अचानक ही पहाडी की ओर से ग्रामीणों की वेशभूषा में आए हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया और पुलिस कर्मियों पर ताबडतोड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बाजार में मौजूद पुलिस बल ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलियां दागीं। गोलीबारी की आवाज सुनकर थाने से भी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। लगभग पंद्रह मिनट की मुठभेड बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए। नक्सली गोलीबारी में घायल होमगार्ड के आरक्षक जितेंद्र कुमार साधक निवासी किरंदुल की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इधर एएसआई विवेकानंद त्रिपाठी समेत पांच जवानों को अपोलो अस्पताल बचेली में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर लाया गया, जहां उपचार के दौरान हेड कांस्टेबल महावीर मस्कोली की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने इस नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे शांति वार्ता में बाधा डालने की कोशिश बताया।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:05 PM
डा. सोहन गोदारा के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर द्वारा बुधवार को अभियुक्त सोहन लाल गोदारा (जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्य अधिकारी एवं कार्यवाहक संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्य विभाग बीकानेर) के विरुद्व आकस्मिक निरीक्षण में एक लाख चार हजार 950 रुपये प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर द्वारा गत 13 अप्रैल को मुखबिर की शिकायत पर संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्य विभाग बीकानेर में कार्यरत डा. सोहन लाल गोदारा की आकस्मिक चैकिंग में एक लाख पांच हजार रुपये प्राप्त हुए थे। ब्यूरो के महानिरीक्षक उमेश मिश्र ने बताया कि ब्यूरो को मिली शिकायत के अनुसार 15 अप्रैल को बीकानेर के 50 स्वास्य केन्द्रों द्वारा पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना था। इन केन्द्रों में से 40 प्राथमिक स्वास्य केन्द्र तथा ।0 सामुदायिक स्वास्य केन्द्र सम्मिलित थे। इन स्वास्य केन्द्रों के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान चलाने के लिए संयुक्त निदेशक को राज्य सरकार से 23 लाख रुपये की राशि आवंटित हुई थी। अभियान चलाये जाने के लिए स्वास्य केन्द्रों में पल्स पोलियो बूथ स्थापित किये जाने थे। अभियान के लिए इन केन्द्रों के प्रतिनिधियों को निर्धारित राशि एवं पल्स पोलियो किट दी जानी थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से डा. गोदारा को 23 लाख रुपये की अग्रिम राशि प्राप्त हुई थी। इस राशि में से प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्य केन्द्रों के प्रतिनिधियों को अभियान के लिए चैक दिये जाने थे। बीकानेर ब्यूरो को सूचना मिली थी कि डा. गोदारा ने जिन प्रतिनिधियों को अग्रिम राशि के चैक दिये थे उनसे कमीशन राशि की मांग की। यह राशि प्राप्त होने पर ही डा. गोदारा ने स्वास्य केन्द्रों के प्रतिनिधियों को पल्स पोलियो किट उपलब्ध कराई। ब्यूरो टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डा. गोदारा के पास से एक लाख चार हजार 950 रुपये प्राप्त हुए थे जिसका संतोषजनक ब्यौरा डा. गोदारा नहीं दे पाये थे। डा. गोदारा प्रजनन एवं बाल स्वास्य अधिकारी बीकानेर का यह कृत्य पी सी 1988 की धारा 13-1-ई-13-2 के तहत दण्डनीय अपराध होना पाया जाने पर ब्यूरो में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:08 PM
एनसीटीसी पर आपत्ति का ठोस आधार नहीं-चिदंबरम

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कल राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) पर गैरकांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के एतराज को दरकिनार करते हुए इसके गठन को संविधान के प्रावधानों के अनुरूप बताया और राज्य सरकारों तथा राजनीतिक दलों से अंदरूनी सुरक्षा की जिम्मेदारी के निर्वाह में साझेदारी की अपील की। चिदंबरम लोकसभा में वर्ष 2012-13 के लिए गृह मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। उनके जवाब के बाद सदन ने विपक्ष के कई सदस्यों के कटौती प्रस्तावों को ध्वनिमत से खारिज करते हुए अनुदान मांगों का अनुमोदन कर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था निस्संदेह राज्य के अधिकार क्षेत्र में आता है। लेकिन संविधान में यह व्यवस्था भी है कि राज्यों की अंदरूनी और बाहरी खतरों से रक्षा करने की जिम्मेदारी केन्द्र पर होगी। न्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधि निवारक कानून में 2008 में जो संशोधन किए गए थे एनसीटीसी में उससे अलग कोई प्रावधान नहीं किया जा रहा। राज्यों के भीतर बीएसएफ की तैनाती के प्रावधान वाला संशोधन विधेयक केवल छत्तीसगढ और ओडिशा में इसकी मौजूदगी को नियमित करने के लिए लाया जा रहा है जहां इस केन्द्रीय बल की 30-30 कंपनियां राज्य सरकार के अनुरोध पर पहले से ही तैनात हैं। उन्होंने एक तरफ सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की राज्यों की मांग और दूसरी ओर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) तथा एनसीटीसी पर उनकी आपत्तियों को उनका वैचारिक ऊहापोह बताते हुए अपील की कि राज्य सरकारें और राजनीतिक पार्टियां इससे निकलें और तब इस बात में कोई संदेह नहीं कि देश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण बनाया जा सकेगा। चिदंबरम ने माओवाद को आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बडी चुनौती बताते हुए फिर कहा कि सरकार उनसे बातचीत करने को तैयार है बशर्ते वे वार्ता की अवधि में हिंसा नहीं करने का वचन दें । उन्होंने कहा कि बातचीत विकास कार्यों को लेकर शिकायतों, किसी क्षेत्र विशेष में भूख और वंचना जैसे तमाम मसलों पर हो सकती है लेकिन संसदीय व्यवस्था के हथियारबंद विद्रोह के जरिए उखाड फेंकने की माओवादियों की मूल प्रतिज्ञा पर कोई बातचीत संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों के पडोस में होने के बावजूद आतंकवाद की रोकथाम में देश काफी हद तक कामयाब रहा है। वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के बाद पिछले साढे तीन साल में देश में सिर्फ तीन बडे आतंकवादी हमले हुए हैं जबकि मुंबई हमलों से पहले हर साल औसतन पांच से छह ऐसी घटनाएं होती थीं। तेलंगाना के बारे में फैसले में देरी की कई सदस्यों की शिकायतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्दी ही इस बारे में अपना रुख तय कर लेगी । अगर आंध्र प्रदेश के बाकी सात राजनीतिक दल भी अपने अंतिम रुख से सरकार को अवगत करा दें तो पृथक तेलंगाना के गठन पर सरकार फैसला कर सकेगी । कश्मीर पर वार्ताकारों की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की सदस्यों की मांग पर उन्होंने कहा कि इसे कुछ दिन में गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा और सदस्य संसद की लाइब्रेरी में भी इसे देख सकेंगे ।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:09 PM
चेन के साथ संपर्क बनाए रखेगा अमेरिका : हिलेरी

बीजिंग। दृष्टिहीन चीनी असंतुष्ट के यहां अमेरिकी दूतावास में शरण लेने को लेकर विवाद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि अमेरिकी अधिकारी उनके प्रवास और प्रस्थान को सुगम बनाने में सक्षम थे। उन्होंने जोर दिया कि वे उनके साथ संपर्क बनाए रखेंगे। चीनी नेताओं के साथ वार्षिक उच्चस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने यहां आईं हिलेरी ने दृष्टिहीन अधिकार कार्यकर्ता के अमेरिकी दूतावास परिसर छोड़ने के बाद कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि हम उस तरीके से चेन गुआंगचेंग के अमेरिकी दूतावास में प्रवास और प्रस्थान को सुगम बनाने में सक्षम थे जो उनकी पसंद और हमारे मूल्यों को परिलक्षित करता है।’ हिलेरी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘मैं खुश हूं कि मुझे उनसे आज मिलने और उनकी पत्नी तथा बच्चों से दोबारा मिलने पर बधाई देने का मौका मिला।’ उधर, वर्षों कारावास और नजरबंदी में रहने के बाद भागकर अमेरिकी दूतावास में शरण लेने वाले चीनी असंतुष्ट चेन गुआंगचेंग ने हिलेरी क्लिंटन से कहा, ‘मैं आपको चूमना चाहता हूं।’

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:09 PM
राष्ट्रमंडल खेल घोटाला : सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के दौरान पांच स्टेडियमों में सिंथैटिक ट्रैक बिछाने में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के वरिष्ठ अधिकारियों तथा एक निजी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया और 20 स्थानों पर तलाशी ली । जांच एजेंसी ने तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अभियंता, अब सीपीडब्ल्यूडी दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक वी के गुप्ता, तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अभियंता और अब सीपीडब्ल्यूडी पूर्वी क्षेत्र कोलकाता में पदस्थापित एन एल सिंह, पीडब्ल्यूडी में तत्कालीन वरिष्ठ इंजीनियर और अब डीडीए के मुख्य इंजीनियर ए के पंडित, तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अभियंता, दिल्ली और अब पूर्वी क्षेत्र कोलकाता में महानिदेशक बी बी भाटिया, सीपीडब्ल्यू डी दिल्ली के कार्यकारी अभियंता सुरज राम, जनेश्वर त्यागी (सेवानिवृत), सिलीगुड़ी के वरिष्ठ इंजीनियर ओमवीर सैनी, शिव नरेश स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शिव प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इन अधिकारियों ने शिव नरेश स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलीभगत कर 60.37 करोड़ रूपए का अनुबंध हथियाया। सीबीआई के प्रवक्ता ने यहां कहा कि निजी कंपनी ने बहुत उंची दर रखी जिसे सीपीडब्ल्यूडी और डीडीए के आरोपी अधिकारियों ने गलत तरीके से सही ठहराया। इन अधिकारियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अनुबंध देने के लिए अर्हता मापदंड का भी उल्लंघन किया। जांच एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली, लखनउ, पश्चिम बंगाल और अन्य स्थानों समेत 20 जगहों पर तलाशी ली। राष्ट्रमंडल खेल अक्तूबर 2010 में हुए थे और एजेंसी ने अनियिमितताओं को लेकर 14 मामले दर्ज किए हैं।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:09 PM
अदालत ने शशिकला को लगायी फटकार

बेंगलूर। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आय के ज्ञात स्त्रोत से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने मुख्यमंत्री की करीबी सहयोगी और मामले की अन्य अभियुक्त शशिकला नटराजन को इस मामले में आज दूसरों को दोषी बताने के लिये फटकार लगायी। न्यायाधीश बी एम मल्लिकार्जुनैया ने शशिकला को उस समय फटकार लगायी जब वित्तीय लेन देन के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने इस मामले में द्रमुक महासचिव के अबंगाझन और द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि का नाम घसीटना चाहा। अंबगाझन के आग्रह पर ही इस मामले को उच्चतम न्यायालय ने बेंगलूर स्थानांतरित किया था। न्यायाधीश ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि दूसरों का नाम घसीटने और इतने विस्तार से गैर जरूरी बातें बताने की बजाय जो पूछा जा रहा है उसका वे लिखित में जवाब दें और जो कहना चाहती हैं कहें। शशिकला ने 40 सवालों के जवाब दिये और इस तरह अब तक उन्होंने कुल 632 सवालों के जवाब दिये हैं। जयललिता पहले ही इस मामले में पेश हो चुकी हैं। अदालत ने शशिकला का बयान दर्ज करने के लिये अगली तारीख 17 मई तय की।

Dark Saint Alaick
03-05-2012, 10:11 PM
मुखिया की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ पर गोलीबारी

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के सोनहतु ग्राम पंचायत के मुखिया की पिछले दिनों हुई हत्या के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोनहतु ग्राम पंचायत के मुखिया देवेन्द्र कुमार उर्फ छोटू की अपराधियों ने गत 29 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में हसपुरा के प्रखंड विकास अधिकारी की कथित संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और वहां मौजूद एक सरकारी वाहन में आग लगा दी। सूत्रों ने बताया कि बाद में उग्र भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे दंगा नियंत्रण वाहन में भी भीड़ ने आग लगा दी तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद भी भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 04:03 PM
टाइगर हनीफ के प्रत्यर्पण संबंधी दस्तावेज पहुंचे ब्रिटेन के गृह मंत्री के समक्ष

लंदन। गुजरात में वर्ष 1993 में दो बम हमलों को लेकर भारत में वांछित भगोड़ा टाइगर हनीफ को ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत प्रत्यर्पित किये जाने का आदेश दिया है । भारत 1993 के बाद से पहली बार ब्रिटेन से प्रत्यर्पण हासिल करने में सफल होगा । हनीफ (51) का पूरा नाम मोहम्मद हनीफ उमरजी पटेल है और वह 2010 में ग्रेटर मानचेस्टर के बोल्टन में किराने की एक दुकान में दिखा था। वह माफिया सरगना दाउद इब्राहिम से जुड़ा बताया जाता है । हनीफ के प्रत्यर्पण संबंधी दस्तावेज आज अंतिम मंजूरी के लिए गृह मंत्री टेरेसा मे के कार्यालय में पहुंचे। लंदन स्थित वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने कल हनीफ को भारत को प्रत्यर्पण किये जाने का आदेश दिया। भारत ने दिसंबर, 1993 में ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण किया था। कल के फैसले के बाद यहां कई भारतीय अधिकारियों ने संतोष प्रकट किया। अदालत ने हनीफ को ‘भगोड़ा’ बताया। उसे फरवरी 2010 में मेट्रोपालिटन पुलिस ने एक प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया था, जिसमें उस पर हत्या और विस्फोट की कथित रूप से साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 04:04 PM
गिलानी की अयोग्यता पर अभी मन नहीं बनाया है : स्पीकर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद की स्पीकर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अवमानना का दोषी ठहराए जाने के बाद अभी तक उनकी अयोग्यता के मुद्दे पर वह तैयार नहीं हुई हैं। संसद के निचले सदन या नेशनल एसेंबली की स्पीकर फहमीदा मिर्जा ने संसद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं इस पर अपनी राय के बारे में इस पर अभी कुछ नहीं कह सकती हूं क्योंकि मुझे अभी सही तरह से इसे (फैसले को) पढ़ना, मशविरा करना है और इसके कानूनी पहलुओं को देखना है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को दोषी ठहराने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की प्रति उन्हें प्राप्त हुई और वह विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा कर रही हैं, जो महत्वपूर्ण होगा।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 04:04 PM
पाकिस्तानी लड़की ने ‘बेवफा आशिक’ का गुप्तांग काटा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर की एक लड़की पर अपने साथ बेवफाई करने वाले युवक का गुप्तांग काटने का आरोप लगा है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक इस लड़की की उम्र 19 साल है। उसके वकील इरशाद अली शेर का कहना है कि लड़की 24 साल के एक युवक के साथ रिश्ते में थी। इन लोगों का मिलना-जुलना और एक दूसरे के यहां आना-जाना होता था, लेकिन कुछ अरसे बाद इस लड़के ने किसी दूसरी युवती से शादी करने का फैसला कर लिया। लड़के के इस फैसले के बाद दोनों की प्रेम कहानी पर ब्रेक लग गया। युवक दूसरी युवती से निकाह करने के बावजूद अपनी इस पुरानी माशूका के साथ रिश्ते कायम रखना चाहता था। लड़की का दावा है कि युवक उसके साथ जिस्मानी ताल्लुकात बनाने का दबाव डालता था। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक इस लड़की को लगा कि यह युवक उसका इस्तेमाल कर रहा है। एक दिन जब युवक उससे मिलने पहुंचा तो उसने उसके गुप्तांग पर चाकू से वार कर दिया। लड़की के वकील का कहना है कि खुद उनकी मुवक्किल एंबुलेस बुलाकर युवक को अस्पताल ले गई। उधर, युवक के वकील रियाज अहमद भट्टी ने लड़की की बात को खारिज करते हुए कहा कि खुद उनके मुवक्किल ने इस लड़की का साथ छोड़ दिया क्योंकि वह धोखा दे रही थी। भट्टी के मुताबिक लड़की के परिवार वालों ने युवक को बलात्कार का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया, लेकिन कुछ भी साबित नहीं कर सके। युवक की ओर से लड़की के परिवार वालों पर भी मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में लड़की, उसके भाइयों और पिता को पकड़ा गया था। बाद में 50 हजार के मुचलके पर इनमें से हर एक को जमानत मिली। इस युवक के एक रिश्तेदार का कहना है कि उसकी सर्जरी की गई है और चिकित्सकों को उम्मीद है कि जल्द ही उसकी स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:02 PM
दूरदर्शन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्में प्रसारित करेगा

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने आज कहा कि फिल्म पसंद करने वाले 59 वें राष्ट्रीय पुरस्कार की सभी विजेता फिल्में दूरदर्शन पर देख पाएंगे क्योंकि दूरदर्शन उनका नियमित रूप से प्रसारण करेगा। सोनी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस देश की जनता को ऐसी प्रतिष्ठित फिल्में देखने का अवसर मिले, यह फैसला किया गया है कि सरकारी प्रसारक दूरदर्शन इन फिल्मों को नियमित रूप से प्रसारित करेगा।’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि वर्षों से ये पुरस्कार युवा फिल्मकारों में अच्छी और सार्थक सिनेमा में विश्वास पैदा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भाषा और बजट की सीमा से उपर उठकर अच्छी फिल्मों को एक पहचान देते हैं।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:02 PM
100 साल तक चलता रहेगा विसलिंग वुड्स : सुभाष घई

मुम्बई। अपने फिल्म संस्थान विसलिंग वुड्स को लेकर संपत्ति विवाद में फंसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कहा कि उनका संस्थान 100 साल तक चलता रहेगा। पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने घई को मुम्बई स्थित उनके फिल्म संस्थान की 20 एकड़ जमीन सरकार को वापस करने के लिए कहा था। उच्चतम न्यायालय ने मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि उन्हें किसी व्यक्ति पर विशेष ध्यान देना नहीं चाहिए था। दादा साहब फाल्के पुरस्कार समारोह के दौरान घई ने कहा कि विसलिंग वुड्स आज सवालों के घेरे में है। लेकिन मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि कोई कितनी भी परेशानी क्यों ना खड़ी करे, यह संस्थान 100 साल तक चलता रहेगा। उच्चतम न्याययालय ने बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा फिल्म सिटी में घई के संस्थान को किए गए 20 एकड़ भूमि के आवंटन को रद्द करने के फैसले को सही ठहराया था। इससे पहले बम्बई उच्च न्यायालय ने कहा था कि देशमुख ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर मामूली रकम पर भूमि आवंटित की थी। उच्च न्यायालय का यह आदेश एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान आया। इस जनहित याचिका में देशमुख पर भूमि आवंटन के लिए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था। यह याचिका लातूर और उस्मानाबाद के किसानों ने दायर की थी।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:03 PM
रवि किशन ने लिया भोजपुरी सिनेमा से ब्रेक

मुम्बई। फिल्म अभिनेता रवि किशन भोजपुरी सिनेमा में काम करते-करते अब ऊब गए हैं और वह तब तक इस भाषा की फिल्मों में काम नहीं करेंगे जब तक उन्हें कोई दिलचस्प पटकथा नहीं मिलेगी। पिछले आठ साल के दौरान 165 फिल्मों में काम करने वाले भोजपुरी फिल्मों के बेताज बादशाह ने यह निर्णय लिया है। दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार समारोह से इतर किशन ने कहा कि मैं एक तरह की फिल्मों में काम करके थक गया हूं। मैं परेशान था। मैंने 165 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और मुझे ऐसा लगता है कि मैंने सभी तरह का काम कर लिया। ऐसे में अब अच्छी पटकथा का इंतजार करूंगा, तब तक मैं भोजपुरी सिनेमा में काम नहीं करूंगा। 40 वर्षीय अभिनेता ने कहा वह अब एक तरह के ढर्रे वाली फिल्मों में काम नहीं करना चाहते। किशन ने कहा कि इतनी सफलता मैं भोजपुरी फिल्म उद्योग के बदौलत ही हासिल कर पाया और मुझे जो नाम और प्रसिद्धि मिली मैंने उसका भरपूर मजा लिया। लेकिन मुझे उस तरह की पटकथा नहीं मिली जिसमें काम करने की मुझे तमन्ना थी। मैं एक ही तरह का काम और एक ही तरह की फिल्मों में काम कर करके उब गया हूं।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:03 PM
तेरे बिन लादेन के सीक्वल में हास्य भूमिका करेंगे जफर

मुम्बई। फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ में हास्य भूमिका निभाने वाले पाकिस्तानी गायक अभिनेता अली जफर इस फिल्म के सीक्वल में भी हास्य भूमिका में ही दिखाई देंगे। 31 वर्षीय जफर ने तेरे बिन लादेन में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन वाली इस फिल्म को मिली कामयाबी ने सबको हैरान कर दिया था। अब शर्मा इस फिल्म के दूसरे संस्करण के साथ आ रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि इसका शीर्षक ‘तेरे बिन लादेन-3’ होगा। जफर ने कहा कि तेरे बिन लादेन-3 आ रही है। अभिषेक ने मुझे कहानी सुनाई और उसमें एक चरित्र ऐसा है, जो मुझे वाकई बहुत पसंद आया। मैंने उससे कहा कि क्या वह यह भूमिका मुझे निभाने देगा। मेरे इस ख्याल से वह सहमत था और इस तरह हम एक साथ काम कर रहे हैं। पहले भाग में ओसामा बिन लादेन को मजाहिया अंदाज में पेश किया गया था और दूसरे भाग में ओसामा की मौत के बाद की कहानी है। फिल्म की तैयारी दो मई से शुरू हो गई। इत्तफाकन इसी दिन ओसामा को अमेरिकी सेनाओं ने मार गिराया था।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:04 PM
चीन जारी करेगा इलेक्ट्रोनिक चिप युक्त पासपोर्ट

बीजिंग। चीन अब इलेक्ट्रोनिक चिप लगे हुए पासपोर्ट जारी करेगा जिसमें पासपोर्ट धारकों की सभी जानकारी शामिल होगी। लोक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि नए पासपोर्ट भी पुराने पासपोर्ट की तरह ही होंगे। हालांकि चिप में कार्डधारक का नाम, उसके जन्म की तारीख, तस्वीर तथा अंगुली का निशान शामिल होगा। पिछले तीन साल से इस प्रकार का पासपोर्ट बनाने का काम चल रहा था। ये पासपोर्ट 15 मई से उपलब्ध होंगे। इस कदम से पासपोर्ट की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा और विशेष स्याही, डिजिटल हस्ताक्षर तथा होलोग्राफिक फिल्म के कारण इनमें जालसाजी की संभावना न्यूनतम होगी। इसमें यह भी कहा गया है कि इससे जानकारी को रिकार्ड करने में विशेष मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा और सुरक्षित तरीके अपनाए जाएंगे। इस तरह के पासपोर्ट 90 देशों द्वारा पहले ही जारी किए जाते हैं।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:15 PM
हु ने की चीन-अमेरिका वार्ता की प्रशंसा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16143&stc=1&d=1336155293

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति हु जिंताओ ने चीन-अमेरिका सुरक्षा एवं आर्थिक वार्ता के ताजा दौर के सकारात्मक नतीजों की प्रशंसा की। यह वार्ता चीन के एक अंधे मानवाधिकार कार्यकर्ता द्वारा अमेरिकी दूतावास में शरण मांगने के घटनाक्रम के बीच हुई। उन्होंने इस वार्ता और दोनों देशों के शिष्टमंडल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर ने हू से मुलाकात की। राष्ट्रपति हू से मुलाकात के दौरान क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका और चीन का सम्बंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा ने कहा कि हमें बहुत काम करना है लेकिन हमें सहयोग के लिए और मौके चाहिए। हू ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच नए तरीके का सम्बंध बनाने के लिए हमें एकदूसरे पर भरोसा करने की जरूरत है। हू ने चीन और अमेरिका से इस पारंपरिक विश्वास को तोड़ने की अपील की कि बड़ी शक्तियों को संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने दोनों देशों के बीच सम्बंध बनाने के लिए नए तरीके तलाशने की मांग की। इधर वार्ता शुरू होने से पहले एक चीनी दृष्टिविहीन मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन ग्वांगचेंग द्वारा अमेरिकी दूतावास में शरण मांगी और दूतावास के अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:17 PM
चीनी कार्यकर्ता ने लगाई अमेरिका से मदद की गुहार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16144&stc=1&d=1336155409

वाशिंगटन। चीन के मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन गुआंगचेन्ग ने अमेरिकी सांसदों से अमेरिका घूमने के लिए गुहार लगाई है। चेन ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान फोन पर कहा कि मैं अपने परिवारजनों के जीवन को लेकर डरा हुआ हूं। नजरबंदी से भागने के बाद बीजिंग में अमेरिकी दूतावास में छह दिन गुजारने वाले चेन ने कहा कि मैं इस समय अपनी मां और भाई की सुरक्षा के लिए चिंतित हूं। मैं जानता चाहता हूं कि उनके साथ क्या हो रहा है। चेन ने इन दिनों बीजिंग दौरे पर आई विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की अपील की। चेन ने सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे क्रिस स्मिथ से कहा कि मैं हिलेरी क्लिंटन से मिलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मुझे उनसे कोई मदद मिल सकती है। चीन की जनसंख्या नियंत्रण सम्बंध नीतियों का विरोध करने वाले चेन को जब चीन ने आश्वस्त किया कि उनके परिवार के साथ मानवीय व्यवहार किया जाएगा तब उन्होंने अमेरिकी दूतावास छोड़ दिया। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने कहा है कि चेन और उनकी पत्नी ने साफ कर दिया है कि वे अब चीन में नहीं रहना चाहते।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:18 PM
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बाजौर कबाइली इलाके में शुक्रवार को एक किशोर आत्मघाती बम हमलावर ने भीड़भाड़ वाले बाजार में सरुक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि बाजौर क्षेत्र के मुख्य शहर खार में गश्त के बाद सुरक्षाकर्मी एक दुकान पर एकत्र हुए थे और किशोर हमलावर ने उन्हें निशाना बनाकर अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 20 लोगों में लेवीज मिलिशिया के चार कर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 42 घायल लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से कई की हालत गंभीर है। विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने बाजार को घेर लिया और अधिकारियों ने खार में कर्फ्यू लगा दिया। सुरक्षाकर्मियों ने जांच चौकियां स्थापित कर लोगों की तलाशी शुरू कर दी। टेलीविजन पर दिखाई गई फुटेज में शक्तिशाली विस्फोट की वजह से एक इमारत मलबे के ढेर में तब्दील नजर आई। लोग हाथों से मलबा हटाते दिखे। विस्फोट स्थल पर मुद्रा नोट, परिचय पत्र और जूते बिखरे नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर की उम्र करीब 15 से 17 साल के बीच रही होगी। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर उन्हें मानव अंग पड़े मिले। हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। हालांकि, इस तरह की घटनाओं को अक्सर पाकिस्तानी तालिबान अंजाम देता है। इससे पूर्व बाजौर एजेंसी के बार चमरकंद में गुरुवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:19 PM
रूस में दो बम विस्फोटों 15 लोगों की मौत

मास्को। रूस में अशांत काकेशस क्षेत्र के दागेस्तान में एक पुलिस चौकी के पास हुए बम विस्फोट में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो बम धमाकों में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 पुलिस अधिकारी और तीन रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय के बचावकर्मी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक खबरों में बताया गया है कि 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। पहला विस्फोट दागेस्तान की राजधानी मखचकला में एक यातायात पुलिस पोस्ट के नजदीक रात में दस बज कर 30 मिनट पर एक कार में हुआ। पुलिस ने जांच के लिए इस कार को रोका था। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि कार चालक ने खुद को ट्रिगर से उड़ा लिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस विस्फोट से भयंकर आग लग गई। घटनास्थल पर आपातकालीन दस्ते के पहुंचने पर दूसरा विस्फोट हुआ।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:19 PM
अमेरिका का एफ-15 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

दुबई। पश्चिम एशिया में नियमित अभ्यास के दौरान अमेरिकी वायुसेना का एफ-15 ई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि जांचकर्ताओं ने इस हादसे में चरपमंथी तत्वों का हाथ होने से इन्कार किया है। विमान में सवार चालक दल के दोनों सदस्य सुरक्षित हैं। वायुसेना ने बताया कि यह हादसा पश्चिम एशिया के दक्षिणी भाग में हुआ जिसमें फारस की खाड़ी का क्षेत्र शामिल है। वायुसेना के प्रवक्ता मेजर जेम्स ब्रेसनडोर्फ ने कहा कि हमलोग इतना कह सकते हैं कि यह हादसा किसी विरोधी या उग्रवादी गतिविधियों के कारण नहीं हुआ है। एफ-15 विमान को वर्ष 1970 में सेना में शामिल किया गया था।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:20 PM
म्यांमा में विद्रोहियों को भारी नुकसान

यांगून। म्यांमा के उत्तरी हिस्से में सुरक्षा बलों और विद्रोही संगठन के बीच झड़प में बड़ी संख्या में विद्रोही मारे गए हैं, जबकि दो जवानों की भी मौत हुई है। सरकार के मुखपत्र ‘द न्यू लाइट आफ म्यामां’ के मुताबिक बीते 27 अप्रेल से चल रही लड़ाई में काचिन इंडपेंडेंट आर्मी (केआईए) के 29 सदस्य मारे गए हैं। इसके साथ ही दो सैनिकों की मौत हो गई और 12 जवान घायल हो गए। तीन अधिकारियों के भी घायल होने की खबर है। केआईए के प्रवक्ता ने फिलहाल सरकार के इस दावे की पुष्टि अथवा इससे इंकार भी नहीं किया है। इस संगठन ने कहा था कि सैनिकों की ओर से उत्तरी शहर लायजा से उस पर बड़े हमले की आशंका है क्योंकि वहां 2000 से अधिक सैनिक तैनात किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:20 PM
बंटवारे के दर्द को बयां करती एक किताब

कोलकाता। आजादी के बाद हिंदुस्तान के बंटवारे का दर्द झेलने वालों की टीस को कम करने और उस दौर की यादों को कविताओं, लेख, लघु कथाओं और वृतांतों के जरिए जिंदा करने के लिए एक किताब को पेश किया गया है। रूटलेज इंडिया द्वारा प्रकाशित ‘बार्ब्ड वायर: बॉर्डर्स एंड पार्टिशन्स इन साउथ एशिया’ पुस्तक में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बंटवारे के दर्द के एहसास से इतिहास की गहराई में झांकने की कोशिश की गई है। विभिन्न साहित्यकारों और विद्वानों द्वारा दिए गए योगदान से बंटवारे की यादों को सामने लाया गया है। ऐसे ही एहसासों का कई लोगों पर आज तक प्रभाव पड़ रहा है। स्वतंत्र शोधकर्ता जयिता सेनगुप्ता द्वारा संपादित इस पुस्तक को आॅक्सफोर्ड बुक स्टोर पर जारी किया गया। साहित्य अकादमी पुरस्कार जीत चुके लेखक केकी एन दारुवाला की ‘पार्टिशन गजल’ एक ऐसे कारवां का हिस्सा होने जैसा है जो 1947 से शुरु होकर आगे बढ़ते हुए मौजूदा वक्त तक पहुंच गया हो। इस कांरवें के जरिए पहचान के गुम हो जाने औैर अपने ही देश के साथ रिश्ता टूटने के एहसास को महसूस कराने की कोशिश की गई है। प्रसिद्ध उर्दू लेखिका जिलानी बानो की मुख्तसर कहानी ‘क्रिमिनल’ में दो अलग-अलग मजहबों से ताल्लुक रखने वाले दोस्तों के बीच भरोसे के टूटने की भावना को सामने लाया गया है। मुखर्जी के निबंध, मकबूल कलमनवीस सादत हसन मंटो की कहानियों की फिर याद दिला देते हैं। साथ ही बताते हैं कि कैसे बंटवारे के बाद इंसान के भीतर छिपे बुरे पहलू को ताकत मिली औैर वह हिंसा पर आमादा हो गया। प्रख्यात बांग्ला लेखक अचिंत्य कुमार सेनगुप्ता की एक लंबी कविता आजादी हासिल होने के बाद सियासतदां के बदले रुख को दिखाती है। वहीं सोमदत्त मंडल का निबंध बंगाल में रह रहे शरणार्थियों के जीवन को दिखाता है।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:21 PM
सिंघवी 22 मई तक नहीं आएंगे राज्यसभा

नई दिल्ली। कथित सीडी विवाद के कारण सुर्खियों में आए कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी को 22 मई तक राज्यसभा में नहीं आने की छूट मिल गई है। उन्होंने बीमारी और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए अवकाश मांगा था। पीठासीन अध्यक्ष पी. जे. कुरियन ने शुक्रवार को सदन में घोषणा की कि सिंघवी ने 24 अप्रेल से 22 मई तक सदन में नहीं आने के बारे में सूचित किया था। सिंघवी को इस अवधि के दौरान अवकाश पर रहने के लिए ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई। उल्लेखनीय है कि कथित सीडी विवाद के कारण सुर्खियों में आने के बाद सिंघवी ने संसद की एक स्थाई समिति के अध्यक्ष पद तथा कांगे्रस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था। उसी के बाद से वह सदन में नहीं दिखाई दे रहे थे।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:22 PM
एलिना को गोवा मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा : मुख्यमंत्री

पणजी। चुनाव आयोग के समक्ष चुनौती दिए जाने के बावजूद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि पूर्व पर्यटन मंत्री एम. सल्दाना की पत्नी एलिना को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। पार्रिकर ने गोवा के नवनियुक्त राज्यपाल बी. वी. वांचू के शपथ ग्रहण समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। एलिना का शपथ ग्रहण मंगलवार को होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे भारतीय संविधान के तहत उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने का अधिकार है। आरटीआई कार्यकर्ता आयर्स रोड्रिग्स ने इस प्रस्ताव को आचार संहिता के खिलाफ बताते हुए भारत के चुनाव आयोग के समक्ष इसे चुनौती दी है। एलिना दो जून को भाजपा के टिकट पर कार्टालिम उपचुनाव लड़ेंगी। उपचुनाव हाल ही में सल्दाना का निधन होने के कारण कराया जा रहा है। पार्रिकर ने कहा कि भारत के संविधान के तहत उन्हें किसी को मंत्रिमंडल में लेने का अधिकार है बशर्ते वह छह महीने के भीतर सदन के लिए चुन लिया जाए।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:35 PM
नक्सलवादियों की कैद से रिहा हुए मेनन घर पहुंचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन 13 दिन तक नक्सलवादियों की कैद में रहने के बाद शुक्रवार को सकुशल अपने घर पहुंच गए। मेनन हेलिकॉप्टर से माओवादियों के मध्यस्थ बी.डी. शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल के साथ चिंतलनार से सुकमा पहुंचे। सुकमा पहुंचने के बाद कलेक्टर सीधे अपने सरकारी आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बस्तर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। घर पहुंचने के बाद वहां मौजूद उनकी पत्नी आशा मेनन और उनके परिजनों ने कलेक्टर का आरती उतारकर स्वागत किया। वहीं मेनन ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वे स्वस्थ्य हैं और उन्होंने सबको धन्यवाद दिया। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की शाम मेनन के रिहा होने के बाद उन्हें चिंतलनार में स्थित सीआरपीएफ के शिविर में ले जाया गया तथा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। शुक्रवार सुबह वे हेलिकॉप्टर से सुकमा पहुंचे। राज्य के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर मेनन से अभी तक के घटनाक्रम के बारे में पूछताछ करेंगे। मेनन का माओवादियों ने 21 अप्रेल को जिले के माांझीपारा गांव से अपहरण कर लिया था। इस दौरान माओवादियों ने उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी। कलेक्टर की रिहाई के लिए राज्य सरकार की ओर से मध्यस्थ निर्मला बुच और एस.के. मिश्रा तथा माओवादियों की ओर से बी.डी. शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल ने पांच दौर की लंबी बातचीत की थी। इसके बाद राज्य सरकार और माओवादियों के वार्ताकारों के मध्य एक समझौता हुआ, जिसके तहत राज्य के जेलों में बंद आदिवासियों के मामले की जांच और सुनवाई की प्रगति की समीक्षा के लिए निर्मला बुच की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है। इसके बाद माओवादियों ने गुरुवार को ताड़मेटला में कलेक्टर मेनन को अपने मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल को सौंप दिया था।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:36 PM
एयर इंडिया पर 80,000 डॉलर का जुर्माना

वाशिंगटन। अमेरिकी परिवहन विभाग ने एयर इंडिया पर 80,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है। विमानन कंपनी की वेबसाइट पर ग्राहक सेवा, हवाई अड्डे पर देरी को लेकर आपात योजना तथा वैकल्पिक शुल्कों के बारे में पर्याप्त सूचना नहीं होने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है। यह पहला मौका है जब विभाग के नए ग्राहक नियमों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया गया है। नए नियम पिछले वर्ष अगस्त में अमल में आए। अमेरिकी परिवहन मंत्री रे लाहूड ने कहा कि हमारे नए विमानन ग्राहक नियम यह सुनिश्चित करते हैं कि यात्रियों को विमान सेवा तथा शुल्क के बारे में पूरी जानकारी हो। साथ ही हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी होती है तो उससे निपटने को लेकर उन्हें जानकारी हो। पिछले साल अगस्त से अमेरिका में सेवा देने वाली विदेशी विमानन कंपनियों के लिए हवाई अड्डे पर देरी के लिए कम-से-कम एक विमान में 30 या उससे अधिक सीट आपात योजना के तहत रखना जरूरी है। साथ ही उन्हें ग्राहक सेवा योजना अपनानी होगी और इन योजनाओं के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी होगी। परिवहन विभाग ने बयान में कहा कि अमेरिकी विमानन कंपनियों पर ये नियम अप्रेल 2010 से लागू हैं। साथ ही अमेरिकी ग्राहकों को टिकट बेचने वाली घरेलू और विदेशी विमानन कंपनियों को अपनी वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर प्रमुखता से लिंक देना होगा जिससे बैगेज शुल्क समेत वैकल्पिक सेवाओं के लिए जाने वाले सभी शुल्क के बारे में जानकारी मिले।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:37 PM
प्रशिक्षण के लिए जादूगर की मदद लेने से एजेंसी की आलोचना

वाशिंगटन। एक अमेरिकी एजेंसी द्वारा अपने अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक जादूगर की मदद लिए जाने से एजेंसी की आलोचना हो रही है। नेशनल ओशियेनिक एंड ऐटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन पर इस समय आलोचना के बादल हैं क्योंकि एक मई को इसने एक नोटिस जारी किया, जिसमें जून में आयोजित होने वाले एक सम्मेलन में एक जादूगर की मदद लेने की बात कही गई थी। एजेंसी का कहना था कि इस नेतृत्व सम्मेलन में जादुई चाल, पहेलियां, शब्दजाल को शामिल किया जाएगा। साथ ही इसमें कहा गया था कि जादूगर द्वारा मनोवैज्ञानिक, जादुई तरकीबें और तकनीकों के सहारे नेतृत्व सिखाया जाएगा। कांग्रेस सदस्य और सीनेटरों ने भी एजेंसी के इस कदम को बेतुका और हास्यास्पद बताया है। हालांकि एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी जादूगर को नहीं बुलाया गया है। इससे पहले जर्नल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा भी लॉस एंजिलिस में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें एक ‘मन की बात पढ़ने वाले’ एक व्यक्ति को शामिल किया गया था। इससे दस लाख डॉलर का नुकसान हुआ था और काफी आलोचना हुई थी।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:37 PM
वर्जीनिया में ओबामा ने रोमनी को पछाड़ा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा वर्जीनिया में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार मिट रोमनी से सात अंक से आगे चल रहे हैं। एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। वाशिंगटन पोस्ट के सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि ओबामा प्रशासन द्वारा अपनाई गर्इं प्रमुख नीतियों पर मतदाता विभाजित हैं। अखबार में कहा गया है कि सर्वेक्षण में ओबामा को 51 प्र्रतिशत और रोमनी को 44 प्रतिशत मत मिले। साथ ही रोमनी ने पिछले साल हुए सर्वेक्षण की तरह इस बार प्रदर्शन नहीं किया। इसमें यह भी सामने आया है कि वर्जीनिया में मतदाता ओबामा द्वारा अपनाए गए स्वास्थ सुधार कानून पर अलग-अलग राय रखते हैं और देश के हालातों के बारे में नकारात्मक रुख अपना रहे हैं। माना जा रहा है कि वर्जीनिया प्रांत नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में प्रमुख भूमिका निभा सकता है। वर्जीनिया से ही ओबामा शनिवार को अपना प्रचार अभियान शुरु कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:38 PM
पाक सेना पर भी हमले की अनुमति दे दी थी ओबामा ने

वाशिंगटन। पिछले साल पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के अभियान के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने सील कमांडोज को अनुमति दे दी थी कि यदि उन्हें पाक सेना द्वारा रोका जाता है तो उस पर भी हमला कर दिया जाए। उनका कहना था कि पाकिस्तान को खुश रखने से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा जरूरी है। हाल ही में आई किताब ‘मैनहंट: द टेन इयर सर्च फॉर बिन लादेन’ में कहा गया है कि ओबामा ने अमेरिकी कमांडर मैक रेवन को कहा था, हमारा पहला उद्देश्य सेना को सरुक्षित रखना है, पाक को खुश रखना नहीं। ओबामा का यह निर्देश तब आया, जब उनसे पूछा गया कि यदि अभियान के दौरान पाकिस्तान की सेना द्वारा नौसैनिक सील कमांडोज को रोका जाता है तो क्या किया जाए। किताब के लेखक पीटर बर्जन ने कहा कि ओबामा और उनके दल द्वारा किसी भी प्रतिक्रिया की परवाह किए बिना ऐबटाबाद में जारी अभियान में किसी हालत में पाकिस्तान को शामिल न करने का फैसला लिया गया था। बर्जन ने लिखा है कि कमांडर मैक रेवन का प्रस्ताव पाकिस्तान सेना द्वारा बाधा पहुंचाए जाने पर रक्षात्मक रुख अपनाने का था।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:48 PM
आस्ट्रेलिया को खाद्यान्न के प्रमुख क्षेत्र के रूप में देखती हैं गिलार्ड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16145&stc=1&d=1336157262

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के पास एशिया का खाद्यान का कटोरा बनने की शक्ति है। एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में गिलार्ड ने कहा कि आस्ट्रेलिया को खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम खनिज और ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बने हैं, उसी तरह आस्ट्रेलिया एशिया की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए भरोसेमंद और उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री आपूर्ति में अग्रणी हो सकता है। गिलार्ड ने कहा कि ऐसा करने में हम सिर्फ चीजों के निर्यातक नहीं हैं, बल्कि बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में साझेदार और उच्च गुणवत्ता के उत्पादन तथा वैश्विक खाद्य जगत के लिए सेवाओं के प्रदाता हैं। उन्होंने चीन के साथ नई कृषि भागीदारी विकसित करने की योजनाओं के बारे में भी बात की।