PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 [35] 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
19-05-2012, 12:28 PM
कैनेडी की पुत्रवधू ने लगाई फांसी

लंदन। अमेरिका की राजनीति का जाना माना कैनेडी परिवार एक बार फिर गम की आगोश मे चला गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी और उनके भाई पूर्व सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की पुत्रवधू मैरी रिचर्डसन कैनेडी की फांसी लगाने के कारण दम घुटने से मौत हो गई है। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की बीवी मैरी (52) न्यूयार्क शहर के उपनगरीय इलाके ब्रेडफोर्ट में स्थित अपने घर के पीछे बने अनाजघर में बुधवार को मृत पाई गर्इं। कैनेडी दम्पती ने तलाक की अर्जी डाली हुई थी और तलाक की प्रक्रिया अभी चल ही रही थी। पेशे से वकील और रेडियो होस्ट रॉबर्र्ट एफ कैनेडी जूनियर पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का भतीजा और सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी का बेटा है, जबकि उसकी बीवी मैरी पेशे से आर्किटेक्ट थी। शव का पोस्टमार्टम करने वाले कार्यालय की प्रवक्ता ने बताया कि मैरी की मौत दम घुटने के कारण हुई। पोस्टमार्टम में उनके शरीर में जहर होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। मैरी और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने 1994 में शादी की थी। उनके चार बच्चे भी हैं। दोनों ने शादी के 16 साल बाद 2010 में तलाक के लिए अर्जी दी थी।

Dark Saint Alaick
19-05-2012, 12:28 PM
नक्सलियों द्वारा कलेक्टर को अगवा करना गलत नहीं : ओम पुरी

पचमढ़ी। अपने बयानों की खातिर कई बार विवादों में आ चुके फिल्म कलाकार ओम पुरी ने कहा है कि उनकी नजर में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन का नक्सलियों द्वारा अगवा गलत नहीं था। पुरी ने कहा कि नक्सली लड़ाकू हैं और वे सदा अपने हक के लिए लड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने कभी किसी भी आम आदमी का बुरा नहीं किया और वे सिर्फ ऐसे ही कलेक्टर को अगवा करते हैं जो उनके खिलाफ बनी समाज व्यवस्था का समर्थन करता है। पुरी फिल्मकार प्रकाश झा की अगली फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हुए हैं। वे इस फिल्म में एक ऐसे शिक्षक की भूमिका अदा कर रहे हैं जो नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहा हैं।

Dark Saint Alaick
19-05-2012, 12:29 PM
पहली बार गीत की रिकॉर्डिंग में शामिल होंगे राजकुमार हैरी

लंदन। ब्रिटेन के राजकुमार हैरी राज परिवार के पहले ऐसे सदस्य बनने वाले हैं, जो महारानी के आधिकारिक हीरक जयंती गीत की रिकॉर्डिंग में शामिल होंगे। ब्रितानी मीडिया के अनुसार हैरी ने इस गीत में आवाज देने से तो इंकार कर दिया है, लेकिन वह इसमें टैमबोरिन बजाने के लिए राजी हो गए हैं। इस महीने के अंत तक जारी होने वाले ‘सिंग’ नाम के इस गीत को बार्लो और एंड्रयू लॉयड वेबर ने लिखा है और हैरी भी इसे रिकॉर्ड करने वाले राष्ट्रमंडल बैंड के साथ मौजूद रहेंगे।

Dark Saint Alaick
19-05-2012, 12:30 PM
सिद्धार्थ ने महिला के आचरण पर अपना नजरिया ट्वीट किया : माल्या

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पोमरबैक द्वारा महिला से कथित छेड़छाड़ के मामले में अपने बेटे सिद्धार्थ की टिप्पणी का बचाव करने हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के मालिक विजय माल्या ने कहा कि वह बच्चा नहीं है और उसने ‘महिला के आचरण’ के बारे में अपना नजरिया ट्वीट किया। विजय माल्या ने एनडीटीवी से कहा, ‘वह बच्चा नहीं है। वह अपना बचाव कर सकता है। उसने वही कहा, जो उसने कहा। ट्विटर वैश्विक फोरम है और वह पिछले काफी समय से ट्वीट कर रहा है और उसके अपने फालोअर हैं।’ यह पूछने पर कि क्या उन्हें पोमरबैक से बात करने का मौका मिला, माल्या ने कहा, ‘नहीं मैंने बात नहीं की। यह संभवत: देर रात हुआ। लेकिन आरसीबी में हम हमेशा कहते हैं कि कानून को अपना काम करना चाहिए।’ माल्या का हालांकि मानना है कि हाल के स्टिंग आपरेशन, वानखेड़े स्टेडियम में बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान से जुड़े मामले और पोमरबैक मामले का ब्रांड आईपीएल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
19-05-2012, 03:03 PM
इटली ने मछुआरा प्रकरण में भारत से अपना राजदूत बुलाया

रोम/नई दिल्ली। इटली ने केरल की एक अदालत में अपने दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने के सिलसिले में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के कुछ ही घंटे के अंदर नई दिल्ली स्थित अपने राजदूत को वापस बुलाने की घोषणा कर दी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इटली के इस फैसले को दोनों देशों के रिश्तों में खटास आने का संकेत मानने से इंकार करते हुए कहा कि इटली ने केवल हालात पर चर्चा के लिए अपने राजदूत को बुलाया है और इसे राजदूत वापस बुलाने के रूप नहीं देखा जाना चाहिए। केरल में कोल्लम की एक अदालत में पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी सुरक्षाकर्मियों साल्वातोर गिरोन और लातोर्रे मस्सीमिल्लानों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें इन दोनों इतालवी सुरक्षाकर्मियों पर धारा 302 के तहत हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं। ये दोनों सुरक्षाकर्मी इस समय तिरवननतपुरम केन्द्रीय कारागार में बंद हैं। गत फरवरी में इतालवी मालवाहक जहाज एनरिका लेक्सी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने केरल तट के पास गहरे समुद्री क्षेत्र में दो भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी थी। कोल्लम अदालत में आरोपपत्र दाखिल किये जाने के चंद घंटों के अंदर ही रोम में इटली के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि नई दिल्ली स्थित राजदूत गियाकोमो सैनफेलिस को विचार-विमर्श के लिए रोम बुलाया जा रहा है। बयान में कहा गया कि इतालवी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने से उपजे हालात पर चर्चा करने के लिए राजदूत को बुलाया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह फैसला स्थायी है अथवा तात्कालिक। रोम में राजनयिक सूत्रों के अनुसार इटली की यह कार्रवाई उसकी हताशा और रोष को जाहिर करती है। इटली के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपने सुरक्षाकर्मियों को रिहा कराने के लिए भारत पर लगातार दबाव बनाया था, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। इटली ने न्यायिक प्रक्रिया का भी सहारा लेते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे वहां से भी कोई राहत नहीं मिल पाई। भारत और इटली के बीच इस कूटनीतिक घमासान में भारत का कहना है कि घटना में दो भारतीय मछुआरे मारे गए हैं तथा इसके आरोपी इतालवी सुरक्षाकर्मियों को देश के कानून का सामना करना होगा। इटली की दलील है कि घटना अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुई थी तथा वहां भारतीय कानून का अधिकार क्षेत्र नहीं है। नौसैनिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत इटली के विदेश उपमंत्री स्ताफान द मिस्तूरा की अगुवाई में एक उच्चतस्तीय प्रतिनिधिमंडल ने तिरवनन्तपुरम के आर्कडियोसिस आर्कबिशप सुसई पकियम से मुलाकात की। बातचीत में मिस्तूरा ने आर्कबिशप को बताया कि नौसैनिकों ने मछुआरों को गलती से समुद्री लुटेरे समझकर उन पर गोलियां चला दी थीं।

Dark Saint Alaick
19-05-2012, 03:38 PM
श्रीलंका करेगा युद्धकाल में हुए उत्पीड़न के आरोपों की जांच

वाशिंगटन। श्रीलंका युद्ध काल में किए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगा। यह बात देश के विदेश मंत्री ने अमेरिका में श्रीलंका की विस्तृत सुलह योजना पेश करते हुए कही। अमेरिका की यात्रा पर आए श्रीलंकाई विदेश मंत्री जी एम पीरिस ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के समक्ष विस्तृत सुलह योजना पेश की और कहा कि श्रीलंका खुद युद्ध उत्पीड़न के आरोपों की जांच कराएगा। उसमें सुरक्षा बलों द्वारा किया गया उत्पीड़न भी शामिल है। श्रीलंकाई अटार्नी जनरल ने युद्ध उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जांच शुरू कर दी है जो देश में छिड़े गृह युद्ध के आखिर के महीनों में हुए थे। पीरिस ने ये बातें अपनी चार दिन की अमेरिका यात्रा के समापन पर यहां संवाददाता सम्मेलन में कही। अपनी वाशिंगटन यात्रा के अंतिम दिन पीरिस ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की। श्रीलंकाई सरकार द्वारा जांच शुरू किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर पीरिस ने कहा कि स्थानीय जांच अभी शुरू हुई है। इसे आगे बढ़ने और निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए तर्कसंगत अवसर दिया जाना चाहिए। जब तक वैसा होता है तब तक अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप जल्दबाजी होगी। पीरिस ने कहा कि जांच में सुरक्षा बलों द्वारा किया गया मानवाधिकारों का उल्लंघन भी शामिल है। विदेश मंत्री ने कहा कि उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी अधिकारियों को गृह युद्ध खत्म होने के बाद उठाए गए कदमों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं का निराकरण करने के लिए उठाए गए कदमों का व्यापक ब्यौरा दिया है। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि कोई भी दस्तावेज नहीं सौंपा गया है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 01:12 AM
केरल को अदालत के जरिए बांध विवाद का समाधान निकलने की उम्मीद

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने उम्मीद जताई है कि केरल और तमिलनाडु के बीच लंबे समय से लंबित मुल्लापेरियार बांध को लेकर विवाद को कानूनी प्रक्रिया के जरिए सुलझाया जा सकता है। चांडी का कहना है कि पड़ोसी राज्य वार्ता के लिए आगे नहीं आया है। हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहे हैं या तो द्विपक्षीय वार्ता या केंद्र की मध्यस्थता में, लेकिन तमिलनाडु ने उसपर सहमति नहीं जताई है। ऐसी स्थिति में हम उच्चतम न्यायालय से समाधान की उम्मीद कर सकते हैं। राज्य के रुख को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि केरल 116 साल पुराने बांध की जगह नया बांध चाहता है और वह यह भी चाहता है कि बांध का जलस्तर 136 फुट पर कायम रखा जाए। चांडी ने कहा कि राज्य उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित अधिकार संपन्न समिति के उस प्रस्ताव के खिलाफ है, जिसमें जलस्तर को बढ़ाकर 142 फुट करने की बात कही गई है। उसी तरह, तमिलनाडु को पानी भेजने के लिए मौजूदा बांध के नीचे 50 फुट की सुरंग बनाना केरल को स्वीकार्य नहीं है। अपनी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर चांडी ने कहा कि जहां यह हमारा रुख है, वहीं हम तमिलनाडु के साथ समझौते को निरस्त करने को नहीं कह रहे हैं। हम तमिलनाडु को दिए जाने वाले पानी में एक भी बूंद की कटौती करना नहीं चाहते हैं। हमारा लगातार रुख रहा है कि तमिलनाडु के लिए पानी और केरल के लिए सुरक्षा। पैनल की रिपोर्ट पर एक तबके द्वारा जताई गई चिंता पर उन्होंने दावा किया कि अधिकार संपन्न समिति ने सिद्धांत रूप में नए बांध की मांग को स्वीकार कर लिया है। मुल्लापेरियार बांध केरल के इडुक्की जिले में है, लेकिन तमिलनाडु उसका प्रबंधन करता है। तमिलनाडु का कहना है कि बांध सुरक्षित है और उसका जलस्तर 142 फुट तक बढ़ाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 01:32 AM
अलग होने पर ही पहचान बना पाती हैं रचनाएं : आलोचक

नई दिल्ली। प्रमुख आलोचकों और रचनाकारों का मानना है कि वैसे तो साहित्य में विभिन्न दौर आते रहते हैं, लेकिन उन्हीं कृतियों की पहचान बन पाती है, जो अलग होती हैं। दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में शुक्रवार रात ‘इंप्रोसेरिया एशिया’ नामक संस्था की ओर से पत्रकार-लेखक प्रदीप सौरभ के उपन्यासों ‘मुन्नी मोबाइल’, ‘तीसरी ताली’ और ‘देश भीतर देश’ को लेकर विशेष विमर्श का आयोजन किया गया था। इस दौरान कई लेखकों-समीक्षकों ने इन रचनाओं को पृष्ठभूमि बनाकर सामाजिक हालात पर रोशनी डाली। इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ समीक्षक प्रभाकर श्रोत्रिय ने कहा कि साहित्य के अलग-अलग दौर में देखा गया है कि हर कोई एक जैसी ही रचनाएं करता है। जो अलग होता है, उसी की पहचान बनती है। रचनाओं में वर्तमान के हालात नजर आने के साथ भविष्य भी प्रतिबिंबित होना चाहिए। प्रदीप सौरभ के उपन्यास इसी मायने में अलग हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ के उपन्यासों में अलग-अलग पात्रों के जरिए सामाजिक स्थिति को दर्शाया गया है। इसी वजह से मैं उनकी रचनाओं का कायल हूं। कई पत्र-पत्रिकाओं में काम कर चुके सौरभ का पहला उपन्यास ‘मुन्नी मोबाइल’ वर्ष 2009 में आया था। इसके बाद उन्होंने दो और उपन्यास लिखे। ‘तीसरी ताली’ के लिए पिछले दिनों उन्हें इंदु कथा सम्मान दिया गया। सौरभ ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि अपने अंदर की भावनाओं को लोगों के सामने लाउं। मैंने यही कोशिश अपनी रचनाओं में की है। कार्यक्रम में समीक्षक प्रांजल धर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सौरभ के तीनों उपन्यासों के कुछ अंश भी पढे गए।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 01:32 AM
अंजू इनवाती और चन्द्रकांत उइके को ‘टंट्या भील सम्मान’

भोपाल। राज्य शासन द्वारा जन नायक टंट्या भील सम्मान जबलपुर की अंजू इनवाती एवं भोपाल के चन्द्रकांत उइके को देने की घोषणा की गई है। इस राज्य-स्तरीय सम्मान में एक लाख की सम्मान निधि एवं प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है। उच्च स्तरीय निर्णायक मंडल ने चन्द्रकांत उइके को फैंसिंग (तलवारबाजी) तथा अंजू इनवाती को बास्केटबॉल में उनके निरंतर तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मान शिक्षा-खेल गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि, साधना तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश के आदिवासी युवा को दिया जाता है। शीघ्र ही एक समारोह में दोनों प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस राज्य-स्तरीय सम्मान के लिए पूरे प्रदेश से नामांकन आमंत्रित किए गए थे।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 01:33 AM
जयललिता ने प्रधानमंत्री से कावेरी नदी प्राधिकरण की बैठक बुलाने की मांग की

चेन्नई। गर्मियों में सिंचाई के लिए अनुचित तरीके से कावेरी नदी के पानी का इस्तेमाल करने का कर्नाटक पर आरोप लगाते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कावेरी नदी प्राधिकरण की बैठक बुलाने की शनिवार को मांग की। जयललिता ने दावा किया कि कर्नाटक अनुचित तरीके से फरवरी से मई तक गर्मियों में सिंचाई के लिए पानी का इस्तेमाल कर रहा है और अपने चार बड़े जलाशयों में पानी के भंडार को कम कर रहा है। जयललिता ने दावा किया कि कर्नाटक के चार बड़े जलाशयों में संयुक्त सकल भंडार एक फरवरी 2012 को 58.50 टीएमसी फुट था, जबकि 14 मई को यह 28.176 टीएमसी फुट बचा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने एक फरवरी, 2012 से 14 मई, 2012 तक करीब 30.33 टीएमसी फुट भंडार को कम कर दिया है। इसके अलावा करीब 11 टीएमसी फुट प्रवाह का इस्तेमाल किया है। इस प्रकार, उस अवधि के दौरान कुल उपयोग करीब 41 टीएमसी फुट है। गर्मियों के दौरान भंडार कम होने के कारण कर्नाटक अपने बांधों में मानसून के शुरूआती प्रवाह को रोक लेता है और पानी सिर्फ तभी छोड़ता है जब पानी अतिरिक्त हो जाता है। इसने तमिलनाडु में मेटूर बांध में प्रभावित किया है। इसके परिणामस्वरूप यह राज्य में कुरुवई (अल्पावधि) फसलों को बुरी तरह प्रभावित करता है और सांबा (दीर्घावधि की) फसलों की कटाई में भी विलंब करता है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:29 PM
संरा ने गिनी बिसाउ में प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से गिनी बिसाउ में पिछले महीने सैन्य तख्तापलट करने वाले नेताआें के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि वह नए कदमों को भी उठाने को तैयार है। पन्द्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने पश्चिम अफ्रीकी देश के पांच शीर्ष सैन्य अधिकारियों के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। इस देश का नेतृत्व चीफ आॅफ स्टाफ जनरल एंटोनियो इंदजाई कर रहे हैं। यूरोपीय संघ ने भी 12 अप्रेल के सैन्य तख्तापलट को लेकर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। वहीं, गिनी बिसाउ को अफ्रीकी संघ ने निलंबित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र में पुर्तगाल के राजदूत जोस फिलिप मोरैस कैब्रल ने कहा कि वैध लोकतांत्रिक प्राधिकार के खिलाफ तख्तापलट अस्वीकार्य है। प्रतिबंध प्रस्ताव को पुर्तगाल ने ही तैयार किया था। प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद कैब्रल ने कहा कि सैन्य शासन द्वारा बार-बार मानवाधिकारों का उल्लंघन किए जाने की घटनाओं में वृद्धि से हम काफी चिंतित हैं। सुरक्षा परिषद ने तख्तापलट की कड़े शब्दों में एक बार फिर से निंदा की। तख्तापलट को देश में दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच अंजाम दिया गया था। सुरक्षा परिषद ने सरकारी धन की लूट पर भी चिंता जताई। प्रस्ताव में मांग की गई कि सैन्य शासन संवैधानिक आदेश का पालन करने के लिए तत्काल कदम उठाए। सुरक्षा परिषद ने इंदजाई, उनके कनिष्ठ मेजर जनरल मामदू त्योर और शीर्ष अधिकारियों जनरल एस्टेवाओ ना मेना, ब्रिगेडियर जनरल इब्राहिम कामरा और लेफ्टिनेंट कर्नल डाबा नौअलना के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:32 PM
ब्रिटेन की संसद को सम्बोधित करेंगी सू की

वाशिंगटन। म्यांमा की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की 24 साल बाद पहली बार न केवल देश से बाहर जाएगी बल्कि इस दौरान ब्रिटेन की संसद को भी सम्बोधित करेंगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के साथ अमेरिका में जी-8 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए अधिकारियों ने बताया कि नोबल पुरस्कार विजेता सू की को प्रधानमंत्री कैमरून ने ब्रिटेन आने को निमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। सुश्री सू को 18 जून से शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों को सम्बोधित करने का अनूठा सम्मान भी दिया जाएगा। नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी (एनएलडी) की नेता सू की पार्टी ने इससे पहले पिछले माह यह जानकारी दी थी कि अगले माह सू की नार्वे और ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगी लेकिन यह पहला मौका है जब ब्रिटिश सरकार ने भी उनकी यात्रा की पुष्टि की है। ब्रिटेन की यात्रा के दौरान सू की संसद के दोंनों सदनों में अपना भाषण देंगी। ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों को सम्बोधित करने का यह अनूठा सम्मान सू की से पहले केवल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को ही दिया गया है। ऐसी भी संभावना है कि इस यात्रा के दौरान सुश्री सू आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी जाएंगी जहां इससे पहले वह वर्ष 1970 में गई थी। अप्रेल में म्यांमा की यात्रा के दौरान कैमरून ने सू की को ब्रिटेन आने का निमंत्रण दिया था। ब्रिटिश अधिकारियों ने बताया कि म्यांमा में उत्तरदायी निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन एक अंतर्राष्ट्रीय आयोग बनाए जाने की कोशिश कर रहा है। कभी दुनिया भर में अलग-थलग पड़े म्यांमा की एक बार फिर विश्व समुदाय से जुड़ने की कोशिश के मद्दे-नजर अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान, कनाडा और आस्ट्रेलिया जैसे देश उसके खिलाफ लगे प्रतिबंधों को कम करने की कवायद में लगे हैं।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:32 PM
श्रीलंका करेगा युद्धकाल में हुए उत्पीड़न के आरोपों की जांच

वाशिंगटन। श्रीलंका युद्ध काल में किए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगा। यह बात देश के विदेश मंत्री ने अमेरिका में श्रीलंका की विस्तृत सुलह योजना पेश करते हुए कही। अमेरिका की यात्रा पर आए श्रीलंकाई विदेश मंत्री जी एम पीरिस ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के समक्ष विस्तृत सुलह योजना पेश की और कहा कि श्रीलंका खुद युद्ध उत्पीड़न के आरोपों की जांच कराएगा। उसमें सुरक्षा बलों द्वारा किया गया उत्पीड़न भी शामिल है। श्रीलंकाई अटार्नी जनरल ने युद्ध उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जांच शुरू कर दी है जो देश में छिड़े गृह युद्ध के आखिर के महीनों में हुए थे। पीरिस ने ये बातें अपनी चार दिन की अमेरिका यात्रा के समापन पर यहां संवाददाता सम्मेलन में कही। अपनी वाशिंगटन यात्रा के अंतिम दिन पीरिस ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की। श्रीलंकाई सरकार द्वारा जांच शुरू किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर पीरिस ने कहा कि स्थानीय जांच अभी शुरू हुई है। इसे आगे बढ़ने और निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए तर्कसंगत अवसर दिया जाना चाहिए। जब तक वैसा होता है तब तक अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप जल्दबाजी होगी। पीरिस ने कहा कि जांच में सुरक्षा बलों द्वारा किया गया मानवाधिकारों का उल्लंघन भी शामिल है। विदेश मंत्री ने कहा कि उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी अधिकारियों को गृह युद्ध खत्म होने के बाद उठाए गए कदमों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं का निराकरण करने के लिए उठाए गए कदमों का व्यापक ब्यौरा दिया है। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि कोई भी दस्तावेज नहीं सौंपा गया है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:33 PM
पाक जल्द बहाल करेगा नाटो ट्रकों की व्यवस्था

वाशिंगटन। पाकिस्तान अपने भूभाग से होकर ट्रकों के जरिए नाटो को रसद आपूर्ति करने की सामान्य व्यवस्था बहाल करने के करीब है। यह बात देश के एक शीर्ष राजनयिक ने कही है। गौरतलब है कि पाक अधिकारियों ने विगत छह महीने में पहली बार अफगानिस्तान के लिए चार ट्रकों को जाने की अनुमति दी है। अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने यहां सीएनएन को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि ट्रक से सामान की आपूर्ति निलंबित कर दी गई है। कुछ मानवीय सहायता आपूर्ति भले ही की गई होगी और जिनके बारे में आप जानते हैं वे मानवीय सहायता है। लेकिन वाकई विगत छह महीने से किसी गंभीर सामग्री की आपूर्ति नहीं की गई है। इसलिए यह नई शुरुआत है और स्पष्ट तौर पर यह अच्छा संदेश है। नाटो ट्रक काबुल में अमेरिकी दूतावास के लिए रसद आफिस ले जा रहे हैं। रहमान ने कहा कि हां, मेरा मानना है कि हम उस बातचीत पर गौर कर रहे हैं जो बेहद सकारात्मक है। रहमान से पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो सैनिकों के लिए रसद आपूर्ति के लिए ट्रकों को जाने की अनुमति देने की सामान्य व्यवस्था बहाल करने के करीब है। रहमान ने कहा कि हम उन चीजों पर बातचीत कर रहे हैं जो एक समझौते, एक ज्ञापन को आॅपरेशन लाइज करने का प्रयास कर रहे हैं जो शायद पारदर्शी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि ट्रक सेवा कब बहाल की जाएगी। हम पूर्ण समीक्षा नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह कुछ अतार्किक विराम का क्षण है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान के लोग कुछ क्षतिपूर्ति चाह रहे हैं। हालांकि, रहमान ने पाकिस्तान द्वारा नाटो ट्रकों पर नया ट्रांजिट टैक्स लगाए जाने से जुड़े सवालों का जवाब देने से इंकार कर कर दिया। ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान प्रति कंटेनर पांच हजार से छह हजार डॉलर के करीब ट्रांजिट टैक्स की मांग कर रहा है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:33 PM
ओड़िशा की अदालत ने फेसबुक, ग्लासगो प्रोफेसर को नोटिस जारी किए

कटक। ओड़िशा की एक अदालत ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इंडिया को कथित रूप से माकपा के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपमानजनक बयान प्रकाशित करने के लिए आज कारण बताओ नोटिस जारी किया । भुवनेश्वर के सिविल न्यायाधीश रतिकांत मोहपात्रा ने हैदराबाद स्थित फेसबुक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख किर्तिका रेड्डी और ब्रिटेन के स्काटलैंड स्थित ग्लासगो कैलेडोनियन यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर भवानी शंकर नायक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चार जुलाई 2012 तक जवाब देने को कहा है कि उन पर रोक लगाने के लिए आदेश क्यों न जारी किए जाएं जैसा कि याचिकाकर्ता ने मांग की है। माकपा प्रदेश सचिव सदस्य दुशमंत कुमार दास ने दीवानी मुकदमा दायर करके दावा किया था कि अपमानजनक बयान नौ अप्रैल और 10 मई को प्रकाशित किये गए और इससे पार्टी और उसके प्रदेश सचिव जनार्दन पती को नुकसान हुआ।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:35 PM
100 अरब की कंपनी बनी फेसबुक, निवेशकों को पसंद आ रहे हैं फेसबुक के शेयर

न्यूयार्क। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के शेयर आज नास्दक में पहली बार सूचीबद्ध हुए और खबर लिखे जाने तक यह अपने आवंटन मूल्य 38 डालर से काफी उपर 41.10 डालर पर बना हुआ था। अमेरिका में आठ वर्ष पहले हार्वर्ड के एक कमरे में कालेज सहयोगियों के सम्पर्क मंच के रूप में शुरूआत करने वाली फेसबुक कंपनी की कीमत वर्तमान समय में 109.36 अरब डालर है क्योंकि कंपनी ने आईपीओ से करीब 16 अरब डालर एकत्र कर लिये हैं । यह अमेरिका का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। फेसबुक की बाजार क्षमता इस बात से प्रतिबिंबित होती है कि इसके संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग की आयु अभी 30 से कम है और उनकी टीम ने उस समय अरबों डालर जुटाने में कामयाब रही जबकि अमेरिका एक मंदी से उबर रहा है और पूरे विश्व में निवेशक शेयरों से दूर रह रहे हैं। इससे पहले दुनिया की इस सबसे चर्चित सोशल साइट का आईपीओ दस प्रतिशत प्रीमियम के साथ 42 डालर प्रति शेयर पर खुला। हालांकि घंटे भर में ही यह 39.98 डालर पर आ गया जो 38 डालर के पेशकश मूल्य से पांच प्रतिशत उंचा है। इससे पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने केलिफोर्निया में कंपनी मुख्यालय के बाहर औपचारिक 'ओपनिंग बेल' बजाई।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:35 PM
फेसबुक का शेयर पहले दिन पेशकश मूल्य के आस-पास ही हुआ बंद

न्यूयार्क। फेसबुक का शेयर बाजार बहु-प्रतीक्षित प्रवेश उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और बगैर किसी भारी फेर-बदल के पेशकश मूल्य के आस-पास ही बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान 45 डालर प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर सिर्फ 0.61 फीसद चढकर 38.23 डालर पर बंद हुआ। मार्क जुकरबर्ग और फेसबुक में उनके सहयोगियों के लिए शुक्रवार का दिन उम्मीदों से भरा था। सबकी आंखें नैज्डैक पर टिकी थीं जहां ‘एफबी’ संकेतक के साथ कारोबार शुरू होना था। शेयर कारोबार शुरू होने के कुछ देर तक फेसबुक का शेयर अपने पेशकश मूल्य 38 डालर पर बरकरार रहा। करीब आधे घंटे बाद शेयर करीब 11 फीसद चढ़ कर 42.05 डालर के स्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान फेसबुक का शेयर 45 डालर के उच्चतम स्तर और 38 डालर के निम्नतम स्तर पर रहा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 104.81 अरब डालर है। हालांकि इस शेयर से जुड़ी उम्मीद जल्दी ही टूटने लगी और शेयर वापस 38 डालर के स्तर पर पहुंच गया। फेसबुक का शेयर पहले दिन के कारोबार के दौरान 38.23 डालर के निराशाजनक स्तर पर बंद हुआ।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:36 PM
आनंद की प्रेरणा खत्म हो गई है : कास्पोरोव

मास्को। महान शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पोरोव का मानना है कि मौजूदा विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की प्रेरणा खत्म हो गई है और पिछले कुछ साल से वह उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। कास्पोरोव ने विश्व चैम्पियनशिप के कमेंटरी रूम में कहा ,‘मुझे लगता है कि विशी की प्रेरणा खत्म हो गई है।’ दो टूक बोलने के लिये विख्यात कास्पोरोव ने कहा कि मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप के जरिये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी का निर्धारण नहीं हो सकता। यह पूछने पर कि क्या ड्रा से बोरिस गेलफेंड का फायदा होगा, उन्होंने न में जवाब दिया । उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे एक खिलाड़ी को फायदा और दूसरे को नुकसान होगा। दोनों काफी दबाव में हैं। गेलफेंड 1993 से आनंद के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीता है।’ कास्पोरोव ने कहा, ‘विशी का प्रदर्शन पिछले कुछ साल से खराब रहा है। वह जीतना चाहता है। उसे पता है कि वह बेहतर खिलाड़ी है लेकिन यही काफी नहीं है।’ उनका मानना है कि आनंद के पिछले मुकाबले अधिक रोमांचक थे। उन्होंने कहा, ‘आनंद क्रामनिक (2008) और आनंद टोपालोव (2010) के मुकाबले अधिक विविधतापूर्ण और रोचक थे। दोनों पक्षों में काफी जुझारूपन देखने को मिला। वे भी शीर्ष स्तर के खिलाड़ी थे और बहुत कुछ दाव पर लगा था, लेकिन कोई जोखिम लेने से नहीं चूका।’

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:38 PM
आवाज दबाने के लिये सरकार ने दमन की नीति अपनाई : रामदेव

जींद। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि जब भी किसी ने शासन के खिलाफ आवाज उठाई है, उसकी आवाज दबाने के लिये सरकार ने दमन की नीति अपनाई है। रामलीला मैदान में सरकार ने कुछ ऐसा ही उनके साथ किया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। गत वर्ष चार जून के बाद से उन्हें हर विभाग का नोटिस मिल चुका है। वे इन नोटिसों से नहीं डरते और इनका जवाब न्यायालय में देंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि रामलीला मैदान में उनके बार-बार कहने पर भी सरकार ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि सरकार की मंशा उन्हें भीड़ के दौरान मरवाने की थी जिसमें सरकार के मंसूबे पूरे नहीं हो पाये।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:38 PM
दुर्घटना के बाद बस में आग लगने से 30 तीर्थयात्रियों के मरने की आशंका

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज देर रात एक ट्रक से हुई टक्कर के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस में आग लग जाने से लगभग 30 यात्रियों के झुलस कर मर जाने की आशंका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीर्थयात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ जा रही एक बस कोतवाली थाने के चिलवरिया गांव के पास एक ट्रक से भिड़ गयी, जिससे उसमें आग लग गयी। दुर्घटना के बाद बस से कुछ यात्री तो निकलने में कामयाब रहे मगर लगभग 50 यात्री उसमें फंसे रह गये, जिनमें से 30 के झुलस कर मर जाने की आशंका है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:39 PM
बाबा जय गुरूदेव का मथुरा में निधन

मथुरा। बाबा जयगुरूदेव का यहां निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। दस दिन गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में रहने के बाद उनके शिष्य उन्हें आज शाम ही उनकी इच्छानुसार मथुरा स्थित आश्रम में लेकर आये थे। आश्रम प्रबंधक संतराम चौधरी ने बताया कि रात नौ बजकर 52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि बाबा का अंतिम संस्कार आश्रम परिसर में ही किया जायेगा, किन्तु अंतिम संस्कार की विधि एवं तिथि का निर्णय आश्रम की प्रबंधन समिति करेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को समिति की बैठक आयोजित की गई है जिसमें सभी सदस्यों की राय के अनुसार आम सहमति बनाकर तय किया जायेगा कि उनका संस्कार कब और किस प्रकार किया जाये।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:39 PM
अलका की अनूप से हुई सगाई, सर्दी में होगी शादी

मेरठ। भारत की शीर्ष महिला कुश्ती खिलाड़ियों में शामिल रही अलका तोमर की साफ्टवेयर इंजीनियर अनूप सिंह से सगाई संपन्न हो गयी। शहर के एक रेस्तरां में आयोजित सगाई कार्यक्रम के मौके पर दोनों ही परिवरों से जुड़े लोगों के साथ ही स्थानीय खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर अलका ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों कुश्ती को अलविदा जरूर कहा है लेकिन वह नई महिला कुश्ती खिलाड़ियों को कुश्ती के हुनर सिखाने के लिये शादी के बाद भी मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि के कुश्ती स्टेडियम में आती रहेंगी। इस मौके पर अलका के चाचा डा. एसएस तोमर ने बताया कि अलका की शादी सर्दी में होगी। शादी की तिथि अभी तय नहीं हुई है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:40 PM
मोदी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व केशुभाई से करने का आग्रह

अहमदाबाद। गुजरात के विभिन्न हिस्सों से जिला स्तर के नेताओं ने राज्य में अगामी चुनाव से पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल से वर्तमान मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने का आग्रह किया है। उनके करीबी सूत्र ने बताया कि विभिन्न जिलों के नेता, व्यापारी और प्रतिष्ठित लोग आज गांधीनगर स्थित केशुभाई के निवास पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि पटेल के निवास पर आयोजित एक बैठक में नेताओं ने केशुभाई से मोदी के खिलाफ अभियान की अगुवाई करने का आग्रह किया।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:41 PM
अंगोला में फंसे भारतीयों की मदद करने का श्रेय ले रहे हैं मोदी, कांग्रेस

अहमदाबाद। अंगोला में फंसे युवाओं को गुजरात लाने में केन्द्र सरकार की मदद पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने दावा किया कि यह उनके प्रयास के कारण संभव हो सका है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने आज कहा कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद अंगोला के भारतीय दूतावास ने कार्रवाई की और गुजराती युवक एवं उस देश में फंसे अन्य भारतीयों को बचाया। हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज दावा किया कि उन्होंने अंगोला में 40 गुजरातियों सहित फंसे भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अवगत कराया था।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:41 PM
अदालत ने वर्ष 1978 में सैन्य अधिकारी की मौत की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज की

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने वह याचिका खारिज कर दी जिसमें सैन्य गुप्तचर कोर के गैर कमीशन प्राप्त अधिकारी की करीब 34 वर्ष पहले रहस्यमय मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई थी। अधिकारी की उस समय मौत हो गई थी जब उसे सांबा जासूसी मामले में सैन्य हिरासत में लिया गया था। न्यायमूर्ति एम एल मेहता ने कहा, ‘‘याचिका को खारिज किया जाता है।’’ उन्होंने उस याचिका को स्वीकार नहीं किया जिसमें हवलदार राम स्वरूप की मौत से संबंधित मामले को फिर से खोलने की मांग की गई थी। अदालत का यह निर्णय स्वरूप की पत्नी अंगूरी देवी की ओर से दायर याचिका पर आया जिसमें उसने मौत के मामले की फिर से जांच की मांग की थी। अंगूरी देवी ने अपने पति की उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से जांच की मांग की जिसमें स्वरूप के शव पर चोट के 39 निशान होने की बात कही गई थी। अंगूरी देवी ने यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट सूचना के अधिकार कानून के तहत प्राप्त की थी।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:42 PM
पुलिस कांस्टेबल हत्या : दिल्ली पुलिस की टीम ने किया मेरठ का दौरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनाक्रम का पता लगाने के लिए मेरठ का दौरा किया जहां चार दिन पहले इसके एक हेड कांस्टेबल की संभवत: रोड रेज की घटना में हत्या कर दी गयी थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त विवेक गोगिया और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। मेरठ पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गोगिया ने कहा कि घटना को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस की एक ही राय है और इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले को रोड रेज का बताये जाने को मेरठ पुलिस नहीं मान रही थी।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:42 PM
अमेरिका के रक्षा मंत्री अगले महीने आएंगे भारत

नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा अगले महीने भारत यात्रा पर आएंगे जब रक्षामंत्री एके एंटनी के साथ उनकी बातचीत में लंबित द्विपक्षीय रक्षा सौदों का मुद्दा उठ सकता है । भारत द्वारा अपनी वायु सेना के लिए 126 मध्यम बहु उद्देश्यीय लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का ठेका देने के लिए पिछले साल दो अमेरिकी कंपनियों के आवेदन को खारिज कर दिए जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद अमेरिकी रक्षामंत्री की यह पहली भारत यात्रा होगी। यात्रा के दौरान पेनेटा रक्षामंत्री एके एंटनी से बातचीत करेंगे । दोनों पक्षों के बीच 145 अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप सहित कुछ रक्षा सौदों पर दस्तखत किए जाने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:43 PM
सुमित्रा महाजन ने भूमि पर स्थायी समिति के रुख का किया बचाव

नई दिल्ली। ग्रामीण विकास पर संसद की स्थायी समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सरकार की ओर से निजी कंपनियों के लिए उपजाउ भूमि खरीदने और अतिरिक्त भूमि खाली छोड़ने के खिलाफ समिति के रुख को उचित ठहराते हुए कहा कि संसद के पास इसे खारिज करने का पूरा अधिकार है। महाजन ने पीटीआई से कहा, ‘‘यदि सिंचाई वाली और उपजाउ भूमि सरकार की ओर से सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए ली जाती है और किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाता है तो यह स्वीकार है। सरकार निजी कंपनियों के लिए योजना में सहायता प्रदान कर सकती है और उद्योगों तथा शैक्षिक संस्थानों के लिए भूमि चिह्नित कर सकती है लेकिन वह उनके लिए जमीन खरीद नहीं सकती।’’ उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां किसानों से स्वयं ही भूमि खरीद सकती हैं।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:44 PM
पंजाब के सांसदों ने करतारपुर गलियारा खोलने की मांग की

नई दिल्ली। पंजाब के कुछ सांसदों ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गुरुदासपुर के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के नारोवाल स्थित ऐतिहासिक दरबार साहिब से जोड़ने के लिए गलियारा निर्माण के लंबित मुद्दे को जल्द सुलझाने के लिए इसे शीर्ष स्तर पर उठाने का अनुरोध किया। गुरदासपुर से सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा को वापस लेने के पाकिस्तान के साथ भूमि अदला बदली का सुझाव दिया ताकि देश के सिख श्रद्धालु इस ऐतिहासिक स्थल की बिना रोकटोक तीर्थयात्रा कर सके। कहा जाता है कि यह गुरुद्वारा वह स्थान है सिखों के प्रथम गुरु नानक देव ने अपने आखिरी दिन बिताये थे। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल में रवि नदी के किनारे स्थित है। यह भारत पाकिस्तान सीमा से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित है। उससे भारत में सबसे नजदीकी गुरदासपुर स्थित नगर डेरा बाबा नानक है। बाजवा ने जब यह मुद्दा प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया उस समय उनके साथ पंजाब के सांसद रवनीत सिंह और मनीष तिवारी भी थे।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:44 PM
स्थानीय शासन के महत्व पर कमलनाथ ने दिया जोर

नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि विशेष रूप से बढ रहे शहरीकरण के चलते नागरिक सुविधाओं के वितरण और प्रबंधन में स्थानीय शासन की भूमिका महत्वपूर्ण है। कमलनाथ ने बेलिजे सिटी में राष्ट्रमंडल स्थानीय शासन फोरम (सीएलजीएफ) की 29 वीं बोर्ड बैठक में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था काफी विशाल बाजार क्षमता के साथ निवेश के मामले में काफी अवसर पैदा कर रही है जिससे शहरीकरण हो रहा है। इससे संसाधनों के सामान वितरण और नागरिक सुविधाओं के प्रबंधन में नयी चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कमलनाथ ने कहा कि यह कार्य स्थानीय सरकार की सक्रिय भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:45 PM
माउंट एवरेस्ट पर आईटीबीपी की फतह, स्किइंग करते नीचे उतरने का अभियान

नई दिल्ली। चीनी भूभाग की तरफ से चढाई करते हुए अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी की छह सदस्यीय एक टीम विश्व की सबसे उंची माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच चुकी है। एवरेस्ट पर फतह के बाद यह दल स्किइंग के जरिए नीचे उतरेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना ने राष्ट्रीय राजधानी से छह अप्रैल को इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह टीम अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 08:30 में पहुंची और तिरंगा फहराया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता दीपक पांडे ने बताया, ‘स्वर्ण जयंती समारोह के तहत बल के अभियान में छह सदस्यीय दल चीन की तरफ से स्की डाउन करेगी।’ आईटीबीपी प्रमुख रंजीत सिन्हा ने चोटी पर पहुंचने वाले सफल पर्वतारोहियों से सेटेलाइट फोन के जरिए बातचीत की। सेकेंड इन कमांड रतन सिंह सोनल की अगुवाई में इस उत्साही टीम के अन्य जवानों में प्रदीप कुमार नेगी, पासिंग शेरपा, देवेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह और किशोर प्रसाद गुरूंग हैं। उपराज्यपाल खन्ना ने भी आईटीबीपी निदेशक जनरल सिन्हो को अपनी बधाइयां भेजी हैं। अभियान में आईटीबीपी की टीम को चीन की ओर से माउंट एवरेस्ट की चढाई और स्किइंग करना था। नेपाल की और से चढाई की तुलना में इसे कठिन माना जाता है। अगर अर्द्धसैनिक टीम 8848 मीटर ऊंचाई से स्की डाउन करने में सफल रहती है, तो ऐसा करने वाला यह पहला भारतीय दल होगा।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:46 PM
सेक्स रैकेट में पकडे गये मीडियाकर्मी की जमानत नामंजूर

बालाघाट (म.प्र.)। बालाघाट के विशेष न्यायाधीश पी. सी. शर्मा ने देह व्यापार और बलेकमेलिंग के संबंध में चंदोरी में पकडे गये सेक्स रैकेट के सदस्य एवं एक निजी चैनल के ब्यूरो प्रमुख की जमानत के आवेदन को खारिज कर दिया। सेक्स रैकेट के संबंध में पकडे गये एक निजी चैनल के ब्यूरो प्रमुख शशांक माहुले द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से शर्मा की अदालत में कल जमानत के लिए दिये गये आवेदन में कहा गया था कि उसे इस मामले में जबरन फंसाया गया है तथा वह एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है और उसका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है। लोक अभियोजक एम एम द्विवेदी ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा कि माहुले लोगों की अश्लील फोटो खींचकर ब्लेकमेल करने के अपराध में शामिल है और यदि उसे जमानत पर छोड दिया गया तो वह साक्ष्यों को प्रभावित कर सकता है। विशेष न्यायाधीश ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद माहुले के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। दूसरी तरफ इस रैकेट के सरगना निलंबित पुलिस उप निरीक्षक मेखराम श्रीनील को तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद कल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:46 PM
अमेरिकी महिला ने सिद्धार्थ माल्या को कानूनी नोटिस भेजा

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक राइट पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली अमेरिकी महिला ने उसके चरित्र पर उंगली उठाने वाले सिद्धार्थ माल्या को कानूनी नोटिस भेजकर 48 घंटे के भीतर माफी मांगने के लिये कहा है। महिला जोहल हमीद ने दिल्ली महिला आयोग से भी शिकायत की है। उसने पत्रकारों से कहा, ‘मैं बहुत दुखी और निराश हूं। यह गलत बयान है। मेरे वकील उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।’ रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम के निदेशक सिद्धार्थ ने कहा था कि वह महिला बकवास कर रही है। उसने टिवटर पर यह भी लिखा था, ‘वह कल रात मेरे पीछे पड़ी थी और मेरे ब्लैकबेरी मैसेंजर का पिन मांग रही थी।’ महिला ने कहा, ‘मैं माल्या से मिली, लेकिन साहिल मेरे साथ था।’ महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि उसे हमीद की शिकायत मिली है। उसने कहा, ‘हम सोमवार को इस मामले पर कार्रवाई करेंगे।’ हमीद के वकील ने कहा कि यदि सिद्धार्थ 48 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगते, तो वह अदालत की शरण लेगी।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:47 PM
लंदन ओलंपिक की मशाल रिले ब्रिटेन में शुरू

लैंड्स एंड। नौकायन खिलाड़ी बेन ऐंसली लंदन ओलंपिक 2012 की शुरू हुई मशाल रिले में पहले मशालवाहक बने । रिले ब्रिटेन और आयरलैंड में 70 दिन तक 8000 मील का सफर तय करेगी। कल मशाल यूनान से यहां पहुंची। इसे रायल नेवी के हेलिकाप्टर में यहां लाया गया। ऐंसली ने पिछले तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते । सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में उन्होंने सबसे पहले मशाल को थामा । मशाल को 8000 लोग थामेंगे।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:47 PM
शाहरूख पर हमारे फैसले पर विचार करे बीसीसीआई : देशमुख

लाटूर (महाराष्ट्र)। केंद्रीय मंत्री और मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने यहां कहा कि बीसीसीआई को बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने के लिये पांच साल के लिये प्रतिबंधित करने के फैसले के बारे में बता दिया गया है और उन्हें इस पर विचार करना चाहिए। एमसीए ने 16 मई को वानखेड़े में आईपीएल मैच के बाद हुए झगड़े के बाद यह फैसला किया है जिसमें शाहरूख ने कथित रूप से सुरक्षाकर्मी से हाथापाई की थी। यह पूछने पर अगर बीसीसीआई इस प्रतिबंध को नहीं मानता तो एमसीए कैसे प्रतिक्रिया करेगा तो देशमुख ने कहा, ‘एमसीए के फैसलें में बीसीसीआई के सवाल करने का सवाल कहां उठता है? सीसीआई हमारी मूल संस्था है। इसे अपने कुछ नियम बनाये हैं। आईपीएल इसका एक हिस्सा है। हमने उन्हें अपना मैदान किराये पर दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने बीसीसीआई को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। अब उन्हें इस पर विचार करने दीजिये। मैं इससे पहले कैसे टिप्पणी कर सकता हूं।’

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:48 PM
लड़की ने लड़के पर बलात्कार और अश्लील वीडिया बनाने का आरोप लगाया

जयपुर। 20 साल की एक लड़की ने एक लड़के पर बलात्कार और उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध थे। कल शाम एक अदालत के निर्देश पर बजाज नगर पुलिस थाने में दर्ज करायी गए प्राथमिकी में लड़की ने कहा कि कुछ दिनों पहले उसके पड़ोसी राहुल सिंह शोखावत ने उसके साथ बलात्कार किया और अपने भाई मनीष की मदद से उसकी अश्लील वीडियो बनाई। पीड़ित लड़की ने प्राथमिकी में राहुल की बहन पूजा सिंह और मां शाकुंतला को भी अभियुक्त बनाया है। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की और लड़की ने कुछ दिनों पहले भागकर शादी की थी। गांधीनगर थाने में लड़की की गुमशुदगी को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी लेकिन दोनों बाद में वापस लौट आए। लड़की ने कथित तौर पर कबूला था कि वह अपनी मर्जी से राहुल के साथ भागी थी।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘लेकिन अब लड़की ने लड़के पर अपने परिवार के सदस्यों की मदद से उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।’’

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:48 PM
निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वारंट

अररिया। बिहार के अररिया जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अध्यात्मिक गुरु निर्मल बाबा के खिलफ शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार द्वारा दायर एक मामले की आज सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येंद्र रजक ने निर्मल बाबा के विरूद्ध यह गैर जमानती वारंट जारी किया। राकेश ने निर्मल बाबा पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और धर्म के नाम पर रुपए वसूली करने का आरोप लगाते हुए फारबिसगंज थाना में गत 21 अप्रेल को भादवि की धारा 420 और 417 के तहत एक मामला दर्ज कराया था।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:49 PM
बुश करेंगे व्हाइट हाउस में अपनी तस्वीर का अनावरण

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी लौरा इस माह के अंत में व्हाइट हाउस आएंगे जहां उन्हें अपने अधिकृत चित्रों का अनावरण करना है। राष्ट्रपति बराक ओबामा पूर्व राष्ट्रपति को यह अवसर देकर उन्हें सम्मान देंगे। बुश और लौरा की तस्वीर 1600 पेनसिलवेनिया एवेन्यू में लगेगी। यह एक यादगार क्षण होगा जब वर्तमान और उनके पूर्ववर्ती एक साथ व्हाइट हाउस में होंगे। व्हाइट हाउस ने 31 मई को पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की अपने पूर्व वाशिंगटन होम में आने की पुष्टि की है। बुश के प्रवक्ता फे्रडी फोर्ड ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को इसका बेसब्री से इंतजार है, जहां वह अपने कुछ परिचितों से भी मिल सकेंगे। उन्होंने चित्र के अनावरण के लिए ओबामा के आतिथ्य के प्रति आभार प्रकट किया है। इससे पहले बुश जनवरी 2010 में व्हाइट हाउस आए थे, जहां उन्होंने और बिल क्लिंटन ने हेती में आए भूकम्प के राहत प्रयासों पर ओबामा के साथ बातचीत की।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:49 PM
नवंबर में मनाया जाएगा अमेरिकी सिख जागरूकता माह

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया असेम्बली ने एक प्रस्ताव पारित कर इस साल नवंबर को सिख अमेरिकी जागरूकता एवं प्रशंसा माह के रूप में मनाने की घोषणा की है। राज्य के सिख समुदाय ने कैलिफोर्निया असेम्बली के इस निर्णय का स्वागत किया है। असेम्बली के सदस्य डान लॉग ने कहा कि नवंबर को कैलिफोर्निया में अमेरिकी सिख जागरूकता एवं प्रशंसा माह के रूप में घोषित करने में कृपया मेरे साथ शामिल हों। प्रस्ताव असेम्बली के सदस्य हेनरी परेरा ने पेश किया जो अपनी मां की गंभीर बीमारी के कारण मौजूद नहीं थीं। लॉग ने कहा कि हर साल नवंबर के पहले रविवार के दिन को अमेरिकी सिख उत्सव के रूप में मनाते हैं। वह जूलुस निकालते हैं। यूबा सिटी में इस तरह का सबसे बड़ा जूलुस निकलता है जो कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। लॉग ने कहा कि कैलिफार्निया में रहने वाले सिखों के योगदान का देखते हुए उनकी विरासत को सम्मान मिलना चाहिए। वह 100 साल पहले यहां आए और कृषि, चिकित्सा, तकनीक आदि क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई। प्रस्ताव बिना किसी के विरोध के पास हो गया। इस मौके पर असेम्बली में सिख समुदाय के लगभग 20 प्रतिष्ठित सदस्य मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:50 PM
जीते जी अपनी डायरी को प्रकाशित नहीं कराएंगे प्रणव

नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को देश की सियासत में लंबा अनुभव है और वह अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद अपने आसपास की घटनाओं एवं गतिविधियों को डायरी में उतारना नहीं भूलते, हालांकि अपने जीते जी इसको प्रकाशित कराने का उनका कोई इरादा नहीं है। संप्रग गठबंधन को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से उबारने वाले प्रणव अस्सी के दशक में दक्षिण दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश के भूतल वाले अपने आवास में लिखा करते थे, लेकिन कुछ समय के लिए उनका यह क्रम भंग हो गया। घर में पानी भर जाने की वजह से डायरियां और कई किताबें भी नष्ट हो गई। सार्वजनिक जीवन में करीब 50 साल बिता चुके मुखर्जी ने कहा कि डायरी प्रकाशित करवाने की उनकी योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह काम मेरी बेटी करेगी। तत्कालीन प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंहा राव के आग्रह के बाद नब्बे के दशक में वह फिर से डायरी लिखने लगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद राव उनके आवास पर आए और उन्हें योजना आयोग के उपाध्यक्ष बनने का प्रस्ताव दिया। राव को इस बात की जानकारी थी कि मुखर्जी कई वर्षों से डायरी लिख रहे हैं और उन्होंने इसे जारी रखने को कहा। मुखर्जी ने उस वक्त तो कुछ कहने से मना कर दिया, लेकिन उनकी पत्नी ने राव से भूतल में पानी भर जाने के बाद डायरी लेखन का क्रम भंग होने की बात कही। राव ने जोर दिया कि मुखर्जी को फिर से डायरी लिखनी चाहिए और उन्होंने भेंट में एक नई डायरी भी भिजवा दी। उन्होंने संकेत दिया कि चूंकि डायरी में लोग वास्तविक बातों को दर्ज करते हैं, इसलिए उचित यही रहेगा कि उनके निधन के बाद ही इसे सार्वजनिक किया जाए।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:51 PM
मंत्री के घर हमला, हवलदार समेत चार निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री के घर पर हमले के मामले में क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने हवलदार समेत चार जवानोंं को निलंबित कर दिया है। कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के बंगले में नक्सली हमले के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में हवलदार विश्वराज सिंह सोलंकी और तीन आरक्षकों अमरनाथ नाग, फरसूराम मरकाम और वृतनारायण भगत को निलंबित कर दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि उसेंडी के बंगले में एक हवलदार और चार सिपाहियों की तैनाती की गई थी। हमले के दौरान यहां केवल रतनलाल ही मौजूद था तथा हवलदार और अन्य जवान वहां मौजूद नहीं थे। यही कारण है कि जब हमला हुआ तब रतनलाल अकेला हो गया और नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी तथा उसका हथियार लूट लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में जब हवलदार और सिपाहियों की लापरवाही पाई गई, तब उन्हें निलंबित कर दिया गया है। राज्य के कोंडागांव जिले में गुरूवार रात नक्सलियों ने महिला और बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के बंगले पर हमला कर दिया था।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:52 PM
नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे जरदारी

वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अमेरिका में नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को वाशिंगटन पहुंच गए। शिकागो में दो दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान नाटो के 28 सदस्य देशों के अलावा 30 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिंधि भी मौजूद होंगे। जरदारी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। अफगानिस्तान में नाटो के आपूर्ति मार्ग को बहाल किए जाने के लिए दोनों देशों के बीच चल रही वार्ता के बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि नाटो सम्मेलन में वह बिना किसी शर्त के हिस्सा ले रहा है। अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि सलाला मामले पर अमेरिका द्वारा माफी मांगी जाने की अपनी मांग को पाकिस्तान ने छोड़ा नहीं है जबकि अमेरिकी सरकार का कहना है कि अगर इस मामले मे माफी मांगी भी जाएगी तो वह नाटो की ओर से मांगी जाएगी। इस बीच सुश्री रहमान ने कहा कि नाटो रसद आपूर्ति मार्ग की बहाली को लेकर अभी बातचीत चल रही है लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:52 PM
निरर्थक फिल्में नहीं करना चाहता : नवाजुद्दीन

मुम्बई। ‘ब्लैक फ्राइडे’ में आतंकवादी और ‘कहानी’ में अक्खड़ खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी हमेशा लीक से हटकर चलना पसंद करते हैं और उनका कहना है कि बॉलीवुड में निरर्थक व्यावसायिक फार्मूला फिल्में करने में उनकी दिलचस्पी नहीं है। सिद्दिकी ने कहा कि जिस तरह का सिनेमा मैं चाहता हूं वो आज है और मैं उसे कर भी रहा हूं। मेरी निरर्थक व्यावसायिक फार्मूला फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है। बेहतर है कि घर में बैठा जाए और काम किया जाए। सिद्दिकी ने कहा कि एक हीरो होगा, एक हीरोइन होगी, एक खलनायक होगा, कुछ समस्या आएगी और फिर अंत में सुखद समापन होगा। हमने इस तरह की फिल्में वर्षों से बनते देखी हैं। मैं इस तरह का सिनेमा पसंद नहीं करता और मैं इसे करता भी नहीं हूं। मेरी इसमें दिलचस्पी नहीं है। वह अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ में दिखेंगे जिसमें वह अलग तरह की भूमिका निभाएंगे।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 10:53 PM
अब परिणति करना चाहती हैं ‘फैशन’

मुम्बई। ‘इशकजादे’ की स्टार अभिनेत्री परिणति चोपड़ा का कहना है कि अगर उनकी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा की हिट फिल्म ‘फैशन’ का रीमेक बने तो वे उसमें अभिनय करना पसंद करेंगी। परिणति ने बताया कि मेरी बहन की ये फिल्म मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फैशन’ में इस दुनिया की बुराइयां दिखाई गई थीं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनाउत, मुग्धा गोडसे और अर्जन बाजवा थे। फिल्म की दोनों मुख्य महिला किरदारों को इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे। परिणति, प्रियंका की फिल्मों में काम करने की इच्छा तो जताती हैं लेकिन प्रियंका से मुकाबले बारे में वह कहती हैं, प्रियंका को पछाड़ने की बात कहना मेरे लिए मूर्खता होगी। मैं पागल नहीं हूं। मैं न तो उससे आगे निकलना चाहती हूं और न ही उसे पछाड़ना चाहती हूं। वह मुझसे काफी आगे है और एक बेहतरीन अभिनेत्री है। मैं उससे सिर्फ सीख ही सकती हूं। ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली परिणति को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की श्रेणी में कई पुरस्कार मिले थे। यशराज फिल्मस की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा थे। अपनी आगे की योजनाओं के बारे में परिणति कहा कि उनके पास पेशकश तो आ रही हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे अपनी अगली फिल्म के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 11:23 PM
इटली के मरीन की जमानत याचिका खारिज

कोल्लम। केरल की एक अदालत ने यहां मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो सुरक्षा कर्मियों (मरीन) की जमानत याचिका को शनिवार को खारिज कर दिया। जिला और सत्र न्यायाधीश पी. डी. राजन ने लाटोर मास्सिमिलिआनो और साल्वटोरे गिरोने की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस समय उन्हें जमानत पर रिहा करना मामले की सुनवाई को प्रभावित कर सकता है। इटली के जहाज ‘इनरिका लेक्सी’ पर तैनात इन मरीन ने 15 फरवरी को जल दस्युओं के संदेह में दो भारतीय मछुआरों को गोली मार दी थी। गत 19 फरवरी को गिरफ्तार किए गए दोनों मरीन को न्यायिक रिमांड के तहत तिरूवनंतपुरम के केंद्रीय कारागार में रखा गया है। पुलिस ने कल यहां अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर उन पर भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत हत्या का आरोप लगाया था। आरोप पत्र दाखिल करने के कुछ घंटे बाद ही इटली ने भारत से अपने राजदूत को ‘सलाह के लिए’ वापस बुला लिया था।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 11:23 PM
...कहां गए वो लोग
न्यायालय ने गुमशुदगी के 6 हजार मामलों की स्थिति रिपोर्ट मांगी

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने शनिवार को राज्य पुलिस से 2003 के बाद से लंबित पड़े गुमशुदगी के लगभग 6,000 मामलों की स्थिति रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा, 32 आईपीएस और आरएएस अधिकारियों और राजस्थान के अलग-अलग जगहों के कई एसएचओ अधिकारी अदालत के समक्ष पेश हुए। इन सभी को राज्य में लगभग 6,000 गुमशुदगी मामलों में जांच की दिशा में कथित तौर पर गलत दृष्टिकोण को देखते हुए बुलाया गया। यह मुद्दा अदालत में 2003 से लंबित पड़े प्रत्यक्षीकरण के 90 मामलों की वजह से उठाया गया। न्यायाधीश दलीप सिंह और मीना वी. गोम्बर की खंडपीठ ने मानव तस्करी के मामलों पर चिंता जताते हुए पुलिस महानिदेशक को अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ाने और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस तरह के मामलों की जांच की सही निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा। अदालत ने कहा कि आपको यहां बुलाने का हमारा उद्देश्य आपको जगाना है और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहना है। हमें इन मामलों में परिणाम जाहिए जो कि दुर्भाग्यपूर्ण रूप से कई मामलों में नहीं मिले। कई मामलों की जांच पिछले आठ सालों से जांच जारी है, लेकिन परिणाम नहीं मिला। अदालत ने पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा से दिल्ली पुलिस से सीख लेने के लिए कहा और बेबी फलक मामले का उदाहरण दिया, जिसमें पुलिस ने तुरंत जांच की। मीणा ने खंडपीठ को सही जांच का भरोसा दिलाया और कहा कि 16 जुलाई तक स्थिति रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 11:43 PM
करीम होटल एक सप्ताह से बंद

नई दिल्ली। अपने जायके के लिए मशहूर ‘करीम होटल’ की निजामुद्दीन स्थित शाखा का प्रबंधन और इसके कर्मचारी इन दिनों आमने-सामने हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन के ‘अड़ियल रवैए’ के कारण यह रेस्तरां बीते एक सप्ताह से बंद हैं, जिस कारण उनके सामने जीविका का संकट पैदा हो गया है। दूसरी ओर प्रबंधन ने कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। दरअसल, एक कर्मचारी के छुट्टी पर चले जाने को लेकर प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच यह पूरा विवाद शुरू हुआ। ‘करीम होटल मजदूर यूनियन’ का कहना है कि छुट्टी पर गए कर्मचारी को प्रबंधन ने निकालने का आदेश दिया, जिसके बाद इस विवाद की शुरुआत हुई। विवाद के कारण प्रबंधन ने कर्मचारियों को सूचित किए बिना ही होटल को 11 मई की शाम बंद कर दिया और उसके बाद से अब तक यह होटल बंद पड़ा है। करीम की मुख्य शाखा जामा मस्जिद के पास है और इसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। मजदूर यूनियन के एक सदस्य शम्सुद्दीन ने कहा कि बीते 11 मई से हम लोग होटल के खुलने की उम्मीद कर रहे हैं। यहां करीब 40 मजदूर हैं और सभी के परिवार हैं। कमाई नहीं होने के कारण अब घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के लोगों और हमारे बीच बीते 16 मई को समझौता हुआ था और उसमें 17 मई से होटल को खोलने की बात कही गई थी। हमें नहीं मालूम कि प्रबंधन ने होटल अब तक क्यों नहीं खोला है। प्रबंधन का रवैया बहुत अड़ियल है। उधर, करीम होटल प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी मोइनुद्दीन ने कहा कि तीन-चार लोग ऐसे हैं, जो सभी कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं। हम अपना रेस्तरां जल्द खोलना चाहते हैं, लेकिन ये लोग हमारा साथ नहीं दे रहे हैं। सच कहूं तो ये लोग मनमानी कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि सबकुछ जल्द ठीक हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 11:44 PM
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग नहीं लेंगे येदियुरप्पा

बेंगलूरु। कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता येदियुरप्पा पार्टियों के बड़े नेताओं द्वारा उनको हाशिये पर डाले जाने से खिन्न हैं और वह मुंबई कि 24 मई से होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल नहीं होंगे। राज्य में पार्टी को हाल में संकट में डालने वाले येदियुरप्पा ने यहां कहा कि मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा नहीं लूंगा। हालांकि येदुरप्पा ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर लगाई जाने वाली अटकलों को नकारते हुए कहा कि वह कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मैं कांग्रेस से जुड़ने वाला हूं। यह सच से कोसों दूर है। किसी और राजनीतिक दल से जुड़ने का तो सवाल ही नहीं उठता। येदियुरप्पा की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस के कुछ नेताओं के उन बयानों के खिलाफ आई है, जिसमें उन्होंने येदियुरप्पा के कांग्रेस में आने की बातें कहीं हैं। येदियुरप्पा का कहना है कि वह 30 मई को राज्य का दौरा करके लोगों की इच्छा जानेंगे और तभी अपने भविष्य के बारे में कोई सही निर्णय करेंगे। येदियुरप्पा के वफादार राज्य के नौ मंत्रियों और कुछ विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद भाजपा सरकार के लिए एक संकट की स्थिति पैदा हो गई थी। हालांकि येदियुरप्पा ने कुछ ही दिन पहले यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का अपना फैसला स्थगित कर दिया है।

Dark Saint Alaick
20-05-2012, 11:45 PM
इटली के स्कूल में बम विस्फोट, दो छात्राओं की मौत

रोम। दक्षिण इटली के ब्रिंदिसी शहर के एक स्कूल के बाहर शनिवार को हुए विस्फोट में दो 16 वर्षीय बालिकाओं की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर है। स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब छात्राएं फ्रान्सेस्का मोरविलो फाल्कोन बालिका विद्यालय पहुंच रही थीं। किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्राथमिक संकेतों से मिलता है कि बम स्कूल के मैदान की दीवार के पास एक कंटेनर में छिपा कर रखा था। इटली की मीडिया में कहा गया है कि स्कूल प्रसिद्ध माफिया विरोधी न्यायाधीश गिओवानी फाल्कोन की पत्नी के नाम पर रखा गया था। फाल्कोन 20 साल पहले एक बम हमले में अपनी पत्नी और तीन अंगरक्षकों के साथ मारे गए थे। स्कूल के निदेशक वालेरिया विताले ने दैनिक ला रिपब्लिका को बताया कि छात्राएं दहशत में हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 12:07 AM
सीरिया में आत्मघाती बम हमला, सात की मौत

दमिश्क। सीरिया के उत्तर में सबसे बड़े शहर देइर एजोर में सुरक्षा मुख्यालय के बाहर शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार को उड़ा दिया जिसमें सात व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि करीब 100 अन्य घायल हुए हैं। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि देइर एजोर के घाजी आयाश में एक कार में विस्फोट हुआ जिसे आतंकवादी आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद माकदिशी ने ट्विटर पर लिखा, आत्मघाती विस्फोट में सात व्यक्ति मारे गए और 100 अन्य घायल हुए हैं। विस्फोट के लिए 500 किलोग्राम विस्फोट सामग्री का इस्तेमाल किया गया। सरकारी संवाद समिति साना ने बताया कि किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। विपक्ष ने इसके लिए राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन को जिम्मेदार ठहराया है। निर्वासित समूह ने एक बयान में कहा कि सीरियन नेशनल कांैसिल समूची जिम्मेदारी सीरियाई शासन की मानता है। सीरिया के कई शहरों में आज के देइर एजोर सहित आपराधिक हमलों के लिए। बयान में कहा गया कि बार-बार इस तरह के विस्फोट अराजकता और संकट पैदा करने की शासन की योजना है, जो सीरियाई लोगों की क्रांति को दबाने में विफल रही है। सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि विस्फोट उस सड़क पर हुआ जिसके पास सेना और वायुसेना के खुफिया विभाग का मुख्यालय है। टेलीविजन के दृश्यों में जमीन पर काफी अधिक रक्त, एक क्षतिग्र्रस्त इमारत और जले वाहन दिखाए गए हैं। साथ ही आसमान में धुंआ उठता दिखाया गया। टेलीविजन की खबर में कहा गया कि आतंकवादी हमले की जगह के पास की आवासीय इमारतों तथा सरकारी संस्थानों को काफी नुकसान हुआ है। पिछले साल मार्च में सीरिया में शासन विरोधी विद्रोह के बाद देइर एजोर में यह अपनी तरह का पहला हमला है। शुक्रवार को इसी शहर में सेना ने एक कार विस्फोट की योजना को नाकाम कर दिया था ।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 01:41 AM
चीन भारत के लिए खतरा नहीं: पल्लम राजू

चेन्नई। रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू ने कहा है कि सीमा विवाद के बावजूद चीन भारत के लिए कोई खतरा नहीं पैदा कर रहा है, लेकिन देश अपने को पूरी तरह तैयार रख रहा है और उसकी मजबूत प्रतिरोधक मुद्रा है, ताकि कोई भी विरोधी उसे हल्के में न ले। पल्लम राजू ने यहां कहा कि मैं सोचता हूं कि चीन खतरा नहीं है। चीन हमारा पड़ोसी देश है और उसके साथ हमारी स्वस्थ आर्थिक साझेदारी है। वाकई में, सीमा पर अपनी धारणाओं को लेकर हमारे बीच मतभेद है, लेकिल हम उसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बहुत उच्च स्तरीय बैठक में इन चीजों को सुलझाने में लगे हैं। राजू संवाददाताओं के इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या चीन भारत के लिए खतरा बना हुआ है और उसका मुकाबला करने के लिए क्या कदम उठाए गए। भारतीय तटरक्षक बल के जहाज आईसीजीएस रजतरंग को बल में शामिल करने के बाद राजू ने कहा कि हमारी बहुत ही मजबूत प्रतिरोधक मुद्रा है और हम उसे और मजबूत करने में जुटे हैं। अतएव मैं इस बात से निश्चिंत हूं कि ऐसा कोई कारण नहीं होगा कि संघर्ष हो।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 01:41 AM
खुशनुमा माहौल में हुई ओबामा-होल्लांद की मुलाकात

कैंप डेविड। फ्रांस के नए राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होल्लांद जी-8 शिखर सम्मेलन में एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने टाई पहन रखी थी। इस पर ओबामा ने उनसे मजाक भी किया। दोनों नेताओं की मुलाकात खुशनुमा माहौल में हुई। होल्लांद को देखते हुए ओबामा ने बोला, फै्रंकोइस आपसे हमने कहा था कि आप टाई उतार सकते थे। इस पर फांसीसी नेता ने कहा कि मैंने अपने ऊपर दबाव डालने के लिए ऐसा किया है। सम्मेलन मैरीलैंड में आयोजित किया गया है। व्हाइट हाउस ने रात्रिभोज से जुड़ी तस्वीरें जारी की हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:09 AM
73 वर्षीय जापानी ने ऐवरेस्ट फतह कर रचा इतिहास

काठमांडो। जापान की 73 वर्षीय महिला ने माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बनने का रिकार्ड अपने नाम किया है। अभियान के आयोजक एशियन टैñकिंग ने बताया कि तामाए वातानाबे ने दूसरे जापानी नागरिक नोरियुकी मुरागुची और तीन शेरपा गाइडों के साथ तिब्बत के दक्षिणी मार्ग से 8848 मीटर ऊंचे ऐवरेस्ट की चोटी पर कदम रखा। तीन शेरपा के नाम हैं मिंगमा शेरपा, फारू नुनू शेरपा और फूरबा शेरपा। अधिकारियों ने बताया कि दल ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे ऐवरेस्ट पर विजय हासिल की। वातानाबे ने इससे पहले 63 साल की उम्र में 2002 में ऐवरेस्ट फतह कर सबसे बुजुर्ग महिला विजेता का श्रेय हासिल किया था। एवरेस्ट फतह करने वाले सबसे बुजुर्ग पुरुष नेपाल के मिन बहादुर शेरपा हैं, जिन्होंने 77 साल की उम्र में 2007 में यह कामयाबी हासिल की।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:10 AM
कान्स के मार्केट सेक्शन में दिखाई गई नील माधव की फिल्म

नई दिल्ली। ‘आई एम कलाम’ के निर्देशक नील माधव पांडा की दूसरी फिल्म ‘जलपरी द डेजर्ट मेरमेड’ को कान्स फिल्म महोत्सव के मार्केट सेक्शन में दिखाया गया है। यह फिल्म कन्या भू्रण हत्या पर आधारित है। इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद वहां पर उपस्थित दुनियाभर के खरीदारों और दर्शकों ने इस फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पांडा ने एक बयान जारी कर कहा कि मेरी फिल्म समय के साथ पूरी नहीं हो पाई। इसलिए मैं इसे कान्स में आधिकारिक चयन के लिए नहीं भेज सका। हम बाजार के लिए इसे लाएं और बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:10 AM
जरदारी ने सम्बंधों में मधुरता का किया प्रयास

इस्लामाबाद। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नाटो हमले में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के बाद अमेरिका के साथ रिश्तों में आए गतिरोध को दूर करने के लिए पर्दे के पीछे से अहम भूमिका निभाई और अफगानिस्तान पर हो रहे महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में इस्लामाबाद की भागेदारी का मार्ग प्रशस्त किया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि नवम्बर में नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद द्विपक्षीय रिश्तों में आए गतिरोध को दूर करने के लिए जरदारी ने पहल की। पाकिस्तान ने हमले के जवाब में अफगानिस्तान में विदेशी बलों के लिए आपूर्ति मार्गों को बंद कर दिया। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने ओबामा प्रशासन को संकेत दिया कि अगर दोनों पक्षों में गतिरोध से उबरने की दिशा में किसी तरह की सहमति हुई तो वे मई 20-21 को शिकागो में होने वाले सम्मेलन में शामिल होंगे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:11 AM
सरकारी खर्च में कटौती पर शुरू हुआ मनन
सरकार ले सकती है कुछ कठोर निर्णय

नई दिल्ली। यूनान के संकट से रुपए पर बने दबाव और देश की आर्थिक गतिविधियों में आ रही शिथिलिता के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने सरकारी खर्चों में कटौती के उपायों पर विचार-विमर्श शुरूकर दिया है तथा बजट सत्र की समाप्ति के बाद इन उपायों की घोषणा की जा सकती है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने गत बुधवार को राज्यसभा में कहा था कि सरकार शीघ्र ही कुछ कठोर निर्णय लेगी, जिसमें सरकारी खर्चों में कटौती भी शामिल होगा। सरकार इस कटौती से बजट घाटे को कम करना चाहती है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बजट सत्र के बाद इन कटौतियों की घोषणा की जा सकती है। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद उनका मंत्रालय कटौती किए जाने वाले व्ययों के बारे में ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। बजट सत्र 22 मई को समाप्त हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस कटौती में मंत्रियों और अधिकारियों की विदेश यात्राओं में कमी, सरकारी कार्यक्रमों का पांच सितारा होटलों की बजाय सरकारी संस्थानों में आयोजन, नई गाड़ियों की खरीद पर रोक, व्यक्तिगत कार्यों के लिए सरकारी वाहनों के प्रयोग पर सख्ती और गाड़ियों के लिए दिए जाने वाले र्इंधन की मात्रा को तर्कसंगत बनाना शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कुछ सरकारी योजनाओं भी इस कटौती में शामिल की जा सकती है। मंत्रालयों से अलाभकारी योजनाएं या लक्षित परिणात नहीं दे रही योजनाओं पर खर्चों में कमी करने के लिए कहा जा सकता है। विलंब से चल रही परियोजनों के लागत बढ़ने पर भी ध्यान केन्द्रित किया जा सकता है और उसकी लागत कम करने के उपाय करने के लिए कहा जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि इस दायरे में ऐसी परियोजनाएं भी आ सकती हैं, जो अब तक शुरू नहीं हो पाई है या जिनका प्रारूप अब तक तैयार नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पेट्रोलियम उत्पादों, उर्वरकों और खाद्य पदार्थों पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती के उपाय किए जाने की संभावना है। इस पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सलाह भी ली जाएगी। वित्त मंत्रालय और परिषद मिलकर कटौती के उपयों को अंतिम रूप देंगे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:12 AM
शाहरुख को अमेरिका में क्यों नही आया गुस्सा
बाल ठाकरे ने किंग खान को लिया आड़े हाथों

मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि शाहरुख खान ने अमेरिका में हवाई अड्डा पर हुए बर्ताव से तो आपा नहीं खोया, लेकिन यहां मारपीट के लिए तैयार हो गए, क्योंकि ‘उन्हें यहां संरक्षण मिला हुआ है।’ ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि ‘आश्चर्य की बात है कि अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने शाहरुख को हवाई अड्डे पर रोक लिया, उनकी तलाशी ली, फिर भी उन्होंने अपना आपा नहीं खोया। वह बार-बार वहां जा कर अपमानित होते रहे, लेकिन वह वानखेड़े के नम्र सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गए, क्योंकि यहां उन्हें कानून का संरक्षण मिला हुआ है और कांग्रेस का भी।’ इस लेख में कहा गया कि शाहरुख एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन पार्टियों, सार्वजनिक आयोजनों पर उनका बर्ताव विवादास्पद है। हाल ही में सैफ अली खाने ने भी ऐसा ही बर्ताव किया। लगता है इसलिए केंद्र ने उन्हें पद्मश्री दिया। ऐसा है तो, शाहरुख एक बड़े सम्मान के हकदार हैं। कृपया राष्ट्रपति-मनोनीत संसद सदस्य के लिए उनके नाम की सिफारिश करें। ठाकरे ने लिखा कि शाहरुख को अगर ऐसा लगा कि सुरक्षा कर्मियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया और ‘एक मशहूर हस्ती’ के बच्चों का अपमान किया है, तो उन्हें वानखेड़े स्टेडियम के प्राधिकारियों को शिकायत करनी चाहिए थी, सुरक्षा कर्मियों को किसी जांच के बिना ही सजा मिल जाती। इस लेख में ये भी कहा गया कि मशहूर होने के बावजूद अमिताभ बच्चन एवं उनके परिवार, आमिर खान, अनिल कपूर और ऋतिक रौशन जैसी फिल्मी हस्तियों के बारे में कभी शराब के नशे में झगड़ों में पड़ने के बारे में नहीं सुना गया। लेख में कहा गया कि हम अभिनेता के तौर पर शाहरुख की सफलता की कामना करते हैं। उन्हें झगड़ों, विवाद, गलत भाषा और पाकिस्तान की हिमायत से दूर रहना चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:12 AM
माओवादियों ने चिंतागुफा थाने पर हमला किया, अंतागढ़ में दो गाड़ियां जलार्इं

जगदलपुर। आदिवासी बहुल बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हिंसक घटनाओं की कड़ी में शनिवार सुबह माओवादियों ने चिंतागुफा थाने पर गोलीबारी की, जिसमे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी तरफ शुक्रवार रात अंतागढ़ क्षेत्र में दो वाहनों को आग लगाने की सूचना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह अचानक माओवादियों ने चिंतागुफा थाने पर हमला बोल दिया। लगभग आधे घंटे की इस गोलीबारी में त्रिभुवन नेताम नामक एक जवान घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस समय हमला हुआ जवान थाना परिसर में खड़ा था। गोली जवान के पेट में लगी। घायल जवान को चिंतागुफा से लाने के लिए हेलीकॉप्टर जब वहां पहुंचा तब माओवादियों ने हेलीकॉप्टर पर भी गोलियां चलाईं। लेकिन पायलट की सूझ बुझ से हादसा टल गया। घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती किया गया है। दूसरी घटना में कल रात कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का विरोध करते हुए माओवादियों ने पोकलैण्ड एंव जेसीबी मशीन में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बड़ी संख्या में आए सशस्त्र माओवादियों द्वारा की गई आगजनी के बाद अंतागढ़ कममपार क्षेत्र में दहशत है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:13 AM
बसपा की तीसरे मोर्चे में रूचि नहीं : मायावती

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी ने संकेत दिए हैं कि राष्ट्रपति चुनाव या 2014 के लोकसभा चुनावों में वह तीसरे मोर्चे के साथ नहीं जाएगी। पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस बारे में नहीं सोचा है। हम किसी जाल में नहीं फंसने जा रहे हैं। उनसे पूछा गया था कि 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए क्या वह गैर राजग और गैर संप्रग गठबंधन के लिए कोई पहल करने जा रही हैं। उन्होंने बीजद और अन्नाद्रमुक द्वारा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। यह पूछने पर कि क्या उनकी पार्टी आदिवासी नेता की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा कि संगमा के बारे में मैंने आपसे सुना है या अखबारों के माध्यम से जानकारी मिल रही है, लेकिन इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है, तो मैं क्या कह सकती हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर हमारी पार्टी की नजर सभी पार्टियों पर है। देखते हैं कि संप्रग और राजग किस उम्मीदवार को उतारते हैं। संप्रग और राजग के उम्मीदवारों का नाम स्पष्ट होने के बाद ही बसपा कोई निर्णय करेगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:14 AM
इटली ने भारतीय राजदूत को तलब कर विरोध जताया

रोम/नई दिल्ली। इटली के सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर भारत और इटली के बीच चल रही तकरार के बीच इटली के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय राजदूत देवव्रत साहा को तलब कर औपचारिक विरोध व्यक्त किया। इटली के अधिकारियों ने साहा से उसके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ केरल पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र तथा अदालती कार्यवाही पर क्षोभ व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इटली ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थिति अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। इतालवी मालवाहक जहाज ‘एनरिका लेक्सी’ की सुरक्षा में तैनात इन दोनों कर्मचारियों ने गत 15 फरवरी को केरल तट के पास गहरे समुद्री क्षेत्र में दो भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी थी। उल्लेखनीय है कि इटली की सरकार ने भारत को ‘सख्त राजनयिक संदेश’ देने के इरादे से शुक्रवार को अपने राजदूत को वापस बुलाने की घोषणा की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इटली के इस कदम को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा था कि राजदूत विचार-विमर्श के लिए अपने देश जाते रहते हैं। अदालती कार्यवाही के दौरान अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद के लिए केरल में डेरा जमाए हुए इटली के विदेश उपमंत्री स्ताफान द मस्तूरा ने कहा कि उन्हें जमानत खारिज किए जाने से आश्चर्य नहीं हुआ है। पुलिस की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद इस अदालत से जमानत की आशा नहीं थी, लेकिन अब वह इस मामले को उच्च न्यायालय में ले जाएंगे जहां अनुकूल फैसले की अधिक उम्मीद है। मिस्तूरा ने राजदूत वापस बुलाने के फैसले के बारे में कहा कि उनका देश भारत से अपने सम्बंध बिगाड़ना नहीं चाहता, लेकिन इस बुरे घटनाक्रम पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए एक सख्त संदेश दे रहा है। इटली की इस कूटनीति पर भारतीय राजनयिक हलकों में चर्चा है कि किसी अन्य देश की न्यायिक प्रक्रिया पर वह क्यों असर डालना चाहता है। राजनयिकों के अनुसार यह इराक और अफगानिस्तान जैसा अंतर्राष्टñीय मामला नहीं है तथा भारत में दबाव के हथकंडे कारगर साबित नहीं होंगे। इटली का कहना है कि यह वारदात अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुई थी लिहाजा इसकी सुनवाई इटली में होनी चाहिए, जबकि केरल पुलिस का कहना है कि वारदात भारतीय नौका से जुड़ी है तथा मृत मछुआरे भारतीय नागरिक हैं। मिस्तूरा ने इतालवी सुरक्षाकर्मियों के पक्ष में सफाई देते हुएकहा कि उन्होंने मछुआरों को जलदस्यु समझ कर गलतफहमी में गोलियां चला दी थीं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:15 AM
महिला ने पिता और भाई पर उसे बेचने के प्रयास का आरोप लगाया

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन तहसील क्षेत्र निवासी एक विवाहित महिला ने आज यहां पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके पिता और भाई उसे बेचने का प्रयास कर रहे हैं। रायपुर गांव निवासी महिला विनीता नट अपने पति दिनेश के साथ पुलिस अधीक्षक बी. पी. चंद्रवंशी के पास पहुंची। महिला ने शिकायत में कहा कि उसका विवाह दिनेश से लगभग 11 माह पहले हुआ है और दोनों हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन उसके पिता मुन्नालाल और भाई उसकी जबरन दूसरी शादी करना चाहते हैं। इसके एवज में वह संबंधित पक्ष से 70 हजार रुपए ले रहे हैं। विनीता ने शिकायत में कहा कि पिता और भाई उसे दूसरी शादी के लिए धमका रहे हैं। महिला ने पुलिस प्रशासन से उसे संरक्षण देने और पिता व भाई के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का अनुरोध किया है। उसका आरोप है कि वह शिकायत लेकर नटेरन थाने पहुंची थी, लेकिन उस पर गौर नहीं किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की पड़ताल कराई जा रही है और इसके बाद पिता व भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने महिला और उसके पति को संरक्षण दिलाने का आश्वासन भी दिया।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:15 AM
आतंकवादी गिरफ्तार, ग्रेनेड से हमला में सात घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने आज दो पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए, जबकि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ करके भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बारामुला के सोपोर पुलिस चौकी की तरफ हथगोला फेंका गया। हथगोला थाने के नजदीक फटा, जिसमें चार पुलिसकर्मी तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना में दो पुलिसकर्मी तथा दो नागरिकों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य घटना राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में हुई, जहां आतंकवादियों ने बस अड्डा परिसर में स्थित पुलिस पिकेट पर हथगोला फेंक दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां सचिवालय से महज एक किलोमीटर दूर स्थित पुलिस चौकी पर यह हमला हुआ, लेकिन निशाना चूकने से हथगोला लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही फट गया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना पुलवामा की है, जहां अरिगम क्षेत्र में एक सूचना के आधार पर पुलिस हिजबुल के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और राष्टñीय राइफल के जवानों ने संयुंक्त अभियान चलाकर आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:16 AM
पिता की पिटाई से आठ वर्षीय बेटे की मौत

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने अपने आठ साल के बेटे की इतनी पिटाई कर दी कि सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंभीरपुर थाने के सिगड़ा गांव में बीती रात विजेन्द्र राम ने अपने आठ वर्षीय बेटे रोहित को चीनी लाने के लिए बाजार भेजा था और जब वह वापस लौटा, तो पिता ने किसी बात पर नाराज होकर उसकी जम कर पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि बुरी तरह घायल रोहित की आज सुबह मौत हो गई, जिसके बाद उसकी मां की शिकायत पर मुकदजा दर्ज करके अभियुक्त पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:16 AM
अरूणाचल-असम सीमा विवाद का समाधान हो सकता है : आप्सू

इटानगर। शीर्ष छात्र संगठन अखिल अरूणाचल प्रदेश छात्र संघ (आप्सू) ने कहा कि असम के साथ दशकों पुराना अंतर राज्य सीमा विवाद बिना किसी देरी के सुलझाया जा सकता है, क्योंकि दोनों ही राज्यों और केंद्र में कांग्रेस की सरकार है। आप्सू के अध्यक्ष तकाम टुटुंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों ही राज्य तथा केंद्र इसका (असम-अरूणाचल सीमा मुद्दे) स्थायी समाधान करने के बजाय इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। आप्सू ने सीमा विवाद के शीघ्र समाधान के लिये शुक्रवार को 24 घंटे के बंद को प्रायोजित किया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:17 AM
नूरमहल का अतिक्रमण गिराने के खिलाफ याचिका

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के नवाब के आशियाने नूरमहल में हुए कथित अतिक्रमण को गिराने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 23 मई को होगी। राज्य के नगर विकास मंत्री आजम खां का कहना है कि नूरमहल की दीवार चार मीटर आगे बढ़ा कर बनाई गई है, जिसे गिराया जाएगा। अतिक्रमण करने वाला कितना भी रसूखदार क्यों नहीं हो, कार्रवाई होगी। राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ नूरमहल की मालिक पूर्व कांग्रेस सांसद नूर बानो और उनके विधायक बेटे काजिम अली खां ने रामपुर की अदालत में याचिका दाखिल की है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार, नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग को पक्षकार बनाया गया है। अदालत ने राज्य सरकार, लोक निर्माण विभाग तथा नगरपालिका को नोटिस देकर 23 मई तक जवाब देने को कहा है। याचिका पर सुनवाई 23 मई को होगी। नूरमहल पर अतिक्रमण हटाने के लिए जेबीसी मशीनें चलने से आशंकित नूर बानो का कहना है कि प्रशासन भी आजम खां के दबाब में काम कर रहा है। खां नूरमहल में पहले से बने नाले, फूलों की क्यरियों और लोहे की चारदीवारी को तोड़ना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि रामपुर के नवाब के पुत्र जुल्फिकार अली खां ने नूर महल 1930 में बनवाया था। तब से यह नवाब परिवार का आशियाना है। अभिलेखों में इसका रकबा 1.024 हेक्टेयर दर्ज है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:17 AM
हिंदू संगठनों की चेतावनी : 'शंघाई' को रिलीज़ नहीं होने देंगे

चंडीगढ़। हिंदूवादी संगठनों ने इमरान हाशमी और अभय देयोल अभिनीत फिल्म शंघाई के एक गाने में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ देश की गलत छवि प्रस्तुत किए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए इस फिल्म को देश में रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी दी है। ग्लोबल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के अध्यक्ष एवं वकील अरविंद ठाकुर तथा विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज और बजरंग दल के प्रभारी नरेश अरोड़ा ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म के एक गाने में भारत माता ही जय के उद्घोष के साथ इसकी शब्दावली में देश की छवि को खराब ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जिससे विश्व में खराब संदेश जाता है। ऐसे में उन्होंने यह फैसला लिया है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा। इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने टीवी पर प्रसारित किए जा रहे रियलिटी शो, विभिन्न एल्बम एवं गानों में शराब, नशा, धूम्रपान, महिलाओं के प्रति अश्लीलता, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंसा से जुड़ी शब्दावली का खुल्लमखुल्ला इस्तेमाल किए जाने पर भी आपत्ति व्यक्त करते हुए सरकार से गानों के रिलीज़ होने से पूर्व इनकी शब्दावली की जांच के लिए एक निगरानी एजेंसी गठित किए जाने की मांग की। इन्होंने गायकों से भी अपील की कि वे अपने गानों के प्रचार के लिए ऐसे गलत हथकंडों का सहारा न लें जो समाज के किसी वर्ग की भावनाओं और सामाजिक व्यवस्था को आहत करते हों। ठाकुर ने कहा कि रियल्टी शो, विभिन्न एल्बम एवं गानों में शराब, नशा, धूम्रपान, महिलाओं के प्रति अश्लीलता, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंसा से जुड़ी शब्दावली को लेकर सरकार को भेजे गए कानूनी नोटिस के जबाव में जनवरी 2011 में सूचना प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने उन्हें लिख पत्र कर कहा था, इसकी निगरानी के लिए वह मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक निगरानी कमेटी का गठन करेंगी, लेकिन अफसोस है कि आज तक इस कमेटी का गठन नहीं हो सका है। उक्त संगठनों ने गायक हनी सिंह के गानों में हिंदू देवी-देवताओं का कथित तौर पर अपमान किए जाने पर भी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं, जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन्होंने स्थानीय चंडीगढ़ क्लब में कल होने वाले हनी सिंह के शो का आयोजन नहीं होने देने की भी चेतावनी दी और कहा कि पता चला है कि इस कार्यक्रम में बिकनी शो भी होने वाला है जो कि वास्तव में आपत्तिजनक है और इसे उनका युवा ब्रिगेड कदापि नहीं होने देगा। ठाकुर, भारद्वाज और अरोड़ा ने कहा कि हनी सिंह के शो के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दे दी गई है तथा इसे हर सूरत पर रोकने का आग्रह किया गया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:18 AM
पाकिस्तान में आतंकवाद की सड़ांध भारत को बना रही है निशाना : निरूपमा

पुडुचेरी। अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने कल कहा कि पाकिस्तान में ‘आतंकवाद की सड़ांध’ भारत को निशाना बना रही है और भारतीय नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके कारण क्षेत्र में उत्पन्न चुनौतियों में अफगानिस्तान की ‘कठिन’ स्थिति भी है। उन्होंने कहा, ‘हमारा क्षेत्र कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। अफगानिस्तान में कठिन स्थिति भी उनमें से एक है। साथ ही आतंकवाद की सड़ांध पाकिस्तान को तो निगल ही रही है, वह हमारे नागरिकों को भी निशाना बना रही है।’ पांडिचेरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, ‘हमारा प्राथमिक ध्यान अपने क्षेत्र पर होना चाहिए और इस पर ध्यान होना चाहिए कि हम किस तरह उन ताकतों को हाशिए पर ले जाएं जो हमारे क्षेत्र की वृद्धि और समृद्धि नहीं चाहती। जो हमारे बच्चों की शिक्षा या महिलाओं का सशक्तीकरण नहीं चाहती।’ इस अवसर पर राव को मानद डी. लिट की उपाधि से विभूषित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत का अमेरिका, यूरोप, रूस और जापान से महत्वपूर्ण रिश्ता है, जो राष्ट्रीय हितों की प्राथमिकता पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘अपने सबसे बड़े पड़ोसी चीन के साथ यह महत्वपूर्ण है कि हम अच्छे संबंध बनाएं और इसलिए हमेशा परिपक्व फैसलों और दीर्घगामी दृष्टि रखें।’ उन्होंने कहा कि जैसा कि कुछ लोग कहते हैं, यह कमजोरी की निशानी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘विदेश नीति में भावनात्मक बातें नहीं हो सकतीं।’ राजदूत ने कहा कि भारत उसी गति से चलेगा, जैसी इसको जरूरत होगी। निरूपमा ने कहा, ‘निर्देशात्मक रुख भारत पर लागू नहीं होता। हमें अपनी चुनौतियों को समझना होगा और उनसे निपटने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा।’ भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एम. एन. वेंकटचेलैया को भी मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट गवर्नर इकबाल सिंह, पीएमओ में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी और विश्वविद्यालय के कुलपति जे. ए. के. तरीन भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:19 AM
ट्राई के निर्देश से दर्शक खुश

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के टेलीविजन चैनलों पर एक घंटे में 12 मिनट से अधिक विज्ञापन नहीं दिखाए जाने के निर्देश से दर्शक खुश हैं। पेशे से गृहिणी रेनू ने बताया कि इन चैनलों ने इसांनियत की सारी हदें पारकर दी थीं और चाहें कितनी भी भीषण दुर्घटना हो अथवा बडी त्रासदी, खबरों के बीच बार-बार ब्रेक दिखाना और उन पर भोंडे विज्ञापन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते है। दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा प्रियंका ने बताया कि सिर्फ विज्ञापन की अवधि तय करना ही काफी नहीं है, बल्कि उन पर क्या दिखाया जा रहा है, उन विज्ञापनों पर भी सरकार की कड़ी नजर होनी चाहिए, क्योंकि आजकल आतंरिक परिधानों और पुरुष डिओडरेंट में जिस स्तर तक अश्लीलता परोसी जा रही है, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। प्रियंका के मुताबिक उस समय बहुत ही शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ता है, जब आप परिवार के साथ बैठकर समाचार सुन रहे हों और बीच में ब्रेक के बाद चैनल पर भौंडे विज्ञापन आने लगे। दिल्ली की एक अदालत में प्रैक्टिस कर रहे वकील आर.डी. कौशिक ने बताया कि इन खबरिया चैनलों पर दिखाए जा रहे विज्ञापन शालीनता की सारी सीमाएं पार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक शीतल पेय के विज्ञापन में जिस तरह की द्विअर्थी भाषा का इस्तेमाल किया गया उसे देखते हुए उस विज्ञापन कंपनी, शीतल पेय कंपनी को कडी सजा दी जानी चाहिए थी। इन सभी चैनलों पर ऐसे भौंडे विज्ञापनों को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को कड़ा रुख अपनाना चाहिए। दिल्ली के स्कूल के एक शिक्षक छोटे लाल ने बताया कि सभी चैनलों पर खबरें कम विज्ञापन अधिक दिखाएं जाते हैं, जबकि चैनल को लाइसेंस खबरों के लिए दिया जाता है, लेकिन दुखद बात है कि इन चैनलों के मालिक प्रेस की आजादी पर हमला कहकर एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:20 AM
ल्यूक को जमानत, सिद्धार्थ माल्या को कानूनी नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक अमेरिका महिला जोहेल हमीद के साथ छेड़छाड़ करने और उसके मंगेतर को पीटने के आरोपों में फंसे आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पामसबाख को शनिवार को नियमित जमानत दे दी। ल्यूक को तो जमानत मिल गई, लेकिन अमेरिकी महिला ने उनके चरित्र पर ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरसीबी के मालिक सिद्धार्थ माल्या को कानूनी नोटिस भेज दिया। ल्यूक को अमेरिकी महिला जोहेल हमीद से छेड़छाड़ करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 20 हजार रुपए के मुचलके पर शनिवार तक के लिए अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसके बाद अदालत ने आज उन्हें तीन लाख रुपए के मुचलके पर नियमित जमानत दे दी। ल्यूक को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के साथ साथ कहा गया है कि वह पीड़ित महिला से संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं करें। ल्यूक पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और रायल चैंलेजर्स के बीच कल रात यहां फिरोजशाह कोटला में मैच खत्म होने के बाद शराब के नशे में राजधानी के एक पांच सितारा होटल में एक अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ की और उसके मंगेतर के साथ मारपीट की। पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नविता कुमारी को होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई। अदालत ने शुक्रवार को पुलिस से हमीद के मंगेतर साहिल पीरजादा और ल्यूक की मेडिकल रिपोर्ट के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी मांगी थी। उल्लेखनीय है कि जोहेल के शिकायत दर्ज कराने के बाद ल्यूक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और इसके बाद उन्हें चिकित्सा जांच के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद अस्पताल से पटियाला हाउस कोर्ट ले जाते समय वह बेहोश हो गए थे। इस बीच पीड़ित अमेरिकी महिला ने संवाददाताओं से कहा था, मैं उसके पूरे नाम को लेकर निश्चित नहीं हूं, लेकिन पार्टी के बाद वह हमसे जुड़ा और साथ ड्रिंक करने पर जोर देने लगा। उसने मेरे मंगेतर से कुछ कहा, जो मुझे अच्छा नहीं लगा। मैंने अपने मंगेतर से कहा कि वह उसके साथ ड्रिंक कर सकते हैं। इसके बाद जब मैंने अपने कमरे का रुख किया तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे किस करने की कोशिश की। मेरे मंगेतर ने उससे कहा कि यह ऐसी-वैसी लड़की नहीं है। उसे छोड़ दो और अपने कमरे में जाओ। इसके बाद उसने मेरे मंगेतर के चेहरे पर कई मुक्के बरसाए। उसे कान में चोट लगी और खून भी निकलने लगा। इस बीच ल्यूक के समर्थन में अमेरिकी महिला जोहेल के चरित्र पर ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके आरसीबी के मालिक सिद्धार्थ माल्या नई मुश्किल में फंस गए हैं। जोहेल के वकील जितेंद्र गर्ग ने बताया कि जोहेल ने सिद्धार्थ को कानूनी नोटिस भेजा है और उनसे ट्विटर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। गर्ग ने कहा, ट्विटर पर की गई टिप्पणी के लिए सिद्धार्थ को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है। हम उनके जवाब का इंतजार करेंगे। यदि वह माफी मांगने से इन्कार कर देते हैं, तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी महिला ने शुक्रवार को ल्यूक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सिद्धार्थ ने ट्वीट किया था, जो लड़की ल्यूक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है और कह रही है कि ल्यूक ने उसके मंगेतर को पीटा था, वह कल मेरे साथ थी और उसने मुझसे मेरे ब्लैकबैरी मेसेंजर का पिन मांगा। यदि वह लड़का उसका मंगेतर था, तो वह लड़की उसकी होने वाली पत्नी की तरह तो व्यवहार नहीं कर रही थी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:21 AM
महाआरती में प्रतिदिन शामिल हो रही है एक गाय

जबलपुर। मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहलाने वाली मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने के लिए एक गाय लगातार इक्कीस दिन से यहां ग्वारीघाट स्थित उमाघाट पर पहुंच रही है और इससे नर्मदा भक्त काफी प्रसन्न मुद्रा में हैं। महाआरती के संयोजक डॉ. सुधीर अग्रवाल ने आज बताया कि प्रतिदिन ग्वारीघाट स्थित उमाघाट में आयोजित होने वाले महाआरती में एक गौ माता लगातार इक्कीस दिन से शामिल हो रही है। गौ माता नर्मदाष्टक पाठ के पहले अपने आप पहुंच जाती है और महाआरती समाप्त होते ही चली जाती है। उन्होंने बताया कि नर्मदा भक्त इस गौ माता का दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि गौ माता तब तक नहीं बैठती, जब तक उसके लिए आसन न बिछाया जाए। आसन बिछते ही वह संतों के बीच में जाकर बैठ जाती है। उन्होंने बताया कि मां नर्मदा की महाआरती प्रारंभ होते ही वह अपने स्थान पर खड़ी हो जाती है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:21 AM
ममता की ‘दबाव की रणनीति’ पंजाब के लिए मददगार : बादल

रखरा (पटिआला)। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि यदि केंद्र सरकार रिण माफी के मुद्दे पर ममता बनर्जी के ‘दबाव की रणनीति’ के समक्ष झुकती है, तो इस मामले में पंजाब को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता, क्योंकि 13वें वित्त आयोग ने पंजाब को ‘रिण के तले दबा’ राज्य कहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एक ही तरह के राज्यों के लिये अलग-अलग मापदंड नहीं अपना सकती। बादल ने कहा, ‘यदि ममता बनर्जी के दबाव के आगे केंद्र सरकार झुक जाती है, तो हमारे राज्य को भी अवश्य लाभ मिलना चाहिए, क्योंकि पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब को 13वें वित्त आयोग ने रिण से तले दबे राज्यों में शामिल किया है और इसलिए केंद्र सरकार एक ही तरह के राज्यों के लिए अलग-अलग मापदंड नहीं अपना सकती।’

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:21 AM
मध्यावधि चुनाव अगले साल संभव-भाजपा

रामपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अगले साल नौ राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही लोकसभा का मध्यावधि चुनाव होने की आशंका जताई है। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में तेजी से विघटन हो रहा है। केन्द्र सरकार में शामिल मुख्य दल एक-दूसरे की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार तो बनी है, लेकिन उसमें शामिल दलों पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार चलाना ही नहीं जानती। केन्द्र में शामिल दलों में जिस तरह से बिखराव हो रहा है, उससे अगले साल नौ राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव की आशंका पैदा हो गई है। अगले साल हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत नौ राज्यों में चुनाव होने हैं। नकवी ने कहा कि राष्टñपति को सिर्फ एक कार्यकाल दिया जाना चाहिए। पूर्व राष्टñपति को कैबिनेट मंत्री जैसी सुविधाएं और सम्मान मिला करता है। हालांकि इसे उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय बताया। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्रपति आम राय से चुना जाए, तो सबसे अच्छा होगा। निकाय चुनाव की तरह राष्ट्रपति का चुनाव नहीं होना चाहिए। आम राय के लिए केन्द्र सरकार को ही हालात बनाने होंगे। बेहतर हो कांग्रेस आम राय के लिए पहल करे। नकवी ने कहा कि देश में गेहूं के रिकार्ड उत्पादन के बावजूद इसके दाम कम नहीं होंगे, क्योंकि सही भंडारण नहीं होने पर बड़े पैमाने पर इसे खुले में रखा गया है और अब तक हजारों टन गेहूं बर्बाद हो चुका है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 02:22 AM
प्राइवेट राकेट का प्रक्षेपण टला

केप केनेवरल। केप केनेवरल अंतरक्षि केन्द्र से आज होने वाले प्राइवेट रॉकेट फाल्कन-9 का प्रक्षेपण रॉकेट के एक इंजन में खराबी के कारण अंतिम क्षण में टालना पड़ा। एक अंतरिक्ष तकनीकी अधिकारी के अनुसार रॉकेट उड़ान भरने ही वाला था कि इस बीच कंप्यूटर में रॉकेट के एक इंजन में खामी देखी गई, जिसके कारण इसका परीक्षण टालना पड़ा है। भारतीय समयानुसार दो बजकर 25 मिनट तक सब कुछ ठीक ठाक था। अंतिम क्षण में एक कंप्यूटर के जरिए रॉकेट के एक इंजन में खराबी होने का पता चल पाया। अधिकारी ने बताया कि फाल्कन-9 रॉकेट इंजन के मुख्य इंजन ने अंतिम क्षण तक आग नहीं पकड़ी और इसका पता रॉकेट पर लगे एक कंप्यूटर पर देखा गया। इसके बाद अंतिम क्षण में प्रक्षेपण टालना पड़ा। अधिकारी इस संबंध में फाल्कन-9 को तैयार करने वाली कंपनी स्पेसेक्स और अन्य चार कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 03:57 AM
बहुगुणा के लिए भाजपा विधायक खाली करेंगे अपनी सीट

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए चल रही विधानसभा सीट की तलाश जल्द ही खत्म हो सकती है क्योंकि न केवल कांग्रेस से बल्कि विपक्षी भाजपा से भी कई विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। बहुगुणा नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे, ताकि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस बात पर चर्चा की जा सके कि क्या वह भाजपा के विधायक द्वारा खाली की गई सीट पर चुनाव लड़े या नहीं। राज्य कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना ने कहा कि मुख्यमंत्री आठ जून के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने के सम्बंध में अपनी योजना की घोषणा कर सकते हैं, जब विधानसभा का सत्र खत्म होगा। यह घटनाक्रम ऐसे समय आया है, जब इस पर्वतीय राज्य के कई भाजपा विधायकों ने बहुगुणा के लिए सीट खाली करने का प्रस्ताव दिया है। इस सूची में सितार गंज से विधायक किरण मंडल सबसे ऊपर हैं। मंडल ने कथित रूप से भाजपा के शीर्ष कमान को बता दिया है कि वह पार्टी में खुश नहीं हैं और वह यह कदम वह विधानसभा क्षेत्र के लोगों के व्यापक हित में उठा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 05:24 AM
बॉलीवुड में काम करने की मेरी कोई इच्छा नहीं : दृष्टि धामी

नई दिल्ली। टेलीविजन जगत की कई जानी मानी हस्तियों के धीरे-धीरे छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की ओर कदम बढ़ाने की इच्छा के विपरीत ‘गीत’ की अभिनेत्री दृष्टि धामी ने कहा है कि वह छोटे पर्दे पर अभिनय करके खुश हैं और फिल्मों में काम करने की उनकी कोई योजना नहीं है। दृष्टि ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत ‘दिल मिल गए’ में पंजाबी लड़की का किरदार से शुरू किया था। उन्होंने कहा कि मैं टेलीविजन पर ही बने रहना चाहती हूं और यह कर मैं बहुत खुश हूं। मुझे विश्वास है कि कई लोगों की योजना बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाने की है, लेकिन मेरी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 05:25 AM
वेटिकन के साथ विचार विमर्श करेंगे ‘चर्च आफ ईस्ट’ सभा

त्रिसूर। भारत सहित कई देशों में सक्रिय ईसाई समाज ‘एसीरियन चर्च आफ द ईस्ट’ (सीईओ) की धार्मिक सभा 24 मई को अमेरिका के शिकागो में होगी। इस सभा में कैथोलिक चर्च के साथ बातचीत फिर से शुरू करने सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। भारत से तीन प्रधान पादरी भी आठ दिवसीय बैठक में शामिल होंगे। भारत में चर्च के मेट्रोपोलिटन मार अपरीयम के अनुसार, उनके अलावा बिशप मार युहान्नान और मार औगिन बैठक में भाग लेंगे। असीरियन चर्च का अब मुख्यालय शिकागो में है। भारत में चर्च के पेट्रीआर्कल डेलीगेट अपरीयम ने यहां कहा कि इस सभा में रोमन कैथोलिक चर्च और एसीओई के बीच आध्यात्मिक वार्ता बहाल करने जैसे प्रमुख मुद्दे उठाए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 05:32 AM
ब्रिटेन में 10 में से एक पुलिसकर्मी करता है कोई अन्य अंशकालिक नौकरी

लंदन। ब्रिटेन में प्रत्येक 10 में से एक पुलिस अधिकारी की अंशकालिक नौकरी या वाणिज्यिक हित होते हैं। ये अधिकारी स्की गाइड, वेटर, हेयर ड्रेसर, सम्मोहन चिकित्सक और एवोन महिला के रूप में कार्य करती हैं। द मेल की ओर से कराई गई एक जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि करीब नौ हजार कार्यरत पुलिस अधिकारी दूसरी नौकरियों से आमदनी कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों में वरिष्ठ स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों की ओर से अपने खाली समय का इस्तेमाल आमदनी बढ़ाने के लिए अन्य कार्य करने के बारे में यह जानकारी ऐसे समय आई है, जब गृहमंत्री थेरेसा मे को वेतन और पेंशनों में कटौती की योजना को लेकर कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जबकि आधिकारिक ओवरटाइम का वार्षिक खर्च 38.2 करोड़ पाउंड तक पहुंच गया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 05:33 AM
सर्बिया में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान

बेलग्रेड। सर्बिया के लोगों ने रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान किया। मुख्य मुकाबला बोरिस तादिक और तोमिस्लाव निकोलिच के बीच है। यूरोपीय संघ की सदस्यता हासिल करने के प्रयास में लगे सर्बिया के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। तादिक यूरोपीय संघ के प्रति झुकाव रखने वाले नेता हैं, जबकि उनके विरोधी निकोलिच रूस के साथ नजदीकी रिश्ते बनाना चाहते हैं। तादिक तीसरी बार राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के लिए प्रयासरत हैं। यह बात दीगर है कि निकोलिक की सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी ने संसदीय चुनाव में ज्यादा सीटें जीती थीं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 05:33 AM
विस्फोट होने सम्बंधी पत्र भेजने के आरोप में एक गिरफ्तार

मदुरै। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ आरोप है कि उसने विवादित कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में 21 मई को विस्फोट होने की धमकी देते हुए पत्र भेजे थे। पुलिस ने बताया कि कोविलपट्टी के रहने वाले 39 वर्षीय वी इरूलाप्पन की लिखावट संयंत्र के अधिकारियों को भेजे गए पत्रों की लिखावट से मिलती है। पत्रों पर कोविलपट्टी इलाके के डाक का चिह्न था। इसके बाद पुलिस इस व्यक्ति पर नजर रख रही थी। पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों की लिखावट के नमूने लिए थे और उन्हें क्षेत्रीय फारेंसिक साइंस लैबोरेट्री भेजा गया। इरूलाप्पन को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 05:59 AM
जनसंस्कृति और उपनिवेशवाद के बीच सम्बंधों को दर्शाने वाले कार्टूनों की किताब प्रकाशित

नई दिल्ली। राजनीतिक गलियारों में रविवार को कार्टून जहां विवादों का बिंदू बन गए हैं वहीं जन संस्कृति और उपनिवेशवाद के बीच सम्बंधों का दर्शाने वाले सर्वश्रेष्ठ कार्टूनों को एक किताब के शक्ल में फिर से प्रकाशित किया गया है। इस नई किताब का नाम ‘विट एंड विजडम, पिकिंग फ्रॉम द पर्सी पंच’ है जिसे मुशरि उल हसन ने संकलित किया है। इसमें1854 से 1930 के दशक तक बांबे प्रेसीडेंसी में साप्ताहिक रूप से प्रकाशित होने वाले पर्सी कॉमिक के मनोरंजक कार्टून शामिल हैं। भारत के राष्ट्रीय आर्काइब के महानिदेशक हसन ने कहा कि कार्टूनों का भारत में आलोचनात्मक रूप से विश्लेषण नहीं किया गया है। ये केवल नकल या व्यंग ही नहीं है बल्कि सार्वजनिक और सांस्कृतिक जीवन में गंभीर हस्तक्षेप के लिए एक मंच है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:04 AM
संघ ने भ्रष्टाचार के लिए संप्रग सरकार को कोसा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की आलोचना की है। संघ के मुखपत्र आर्गनाइजर ने अपने ताजा अंक के संपादकीय में लिखा है कि हर हफ्ते नए घोटाले सामने आ रहे हैं। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम की संलिप्तता को पूरी तरह उजागर कर दिया है। आर्गनाइजर ने कृषि मंत्री शरद पवार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने माह भर पहले ही आलू की जबरदस्त पैदावार का दावा किया था। कहा यह गया था कि किसान आलू की फसल को सड़कों पर बर्बाद कर रहे हैं लेकिन अब इसकी खुदरा कीमतें अचानक दो से तीन गुना बढ़ गर्इं और सरकार पाकिस्तान से इसके आयात के बारे में सोच रही है। पत्रिका के अनुसार एक तरफ तो अनाज सड़ रहा है और दूसरी ओर देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी खाली पेट सोने को मजबूर है। बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषित और महिलाएं खून की कमी की शिकार हैं। सरकार ने बांग्लादेश से जूट की चार लाख बोरियों के आयात का आदेश दिया है जबकि दिल्ली के व्यापारियों के पास इसकी भरमार है। आर्गनाइजर के अनुसार सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने रक्षा सौदों में जो भ्रष्टाचार उजागर किया है, वह बानगी भर है। उसने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम और अन्य सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:08 AM
काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मिलेगा ‘पवित्र’ खाद

वाराणसी। आमतौर पर लोग मंदिर में चढ़ावा चढ़ाते हैं लेकिन विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले लोग अब अपने साथ ‘पवित्र’ खाद ले जा सकेंगे। इस सम्बंध में मंदिर प्रशासन और स्थानीय किसान श्रीप्रकाश रघुवंशी ने एक अनोखे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। मंदिर में प्रतिदिन करीब एक टन फूल, पत्ती, दूध, शहद एवं नारियल आदि चढ़ाए जाते हैं। इनका उपयोग खाद बनाने में किया जाएगा। स्वदेशी बीजों की 100 से ज्यादा किस्में विकसित करने के लिए रघुवंशी को राष्ट्रपति द्वारा दो बार सम्मानित किया जा चुका है। रघुवंशी ने बताया कि फूल, बेल पत्र, धतूरा और दूध से बने सामान जैसे अपघटीय पदार्र्थों को अंतत: गंगा नदी में प्रवाहित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने मंदिर प्रशासन से प्रस्ताव किया कि वह ऐसे पदार्थ मुझे दे दें ताकि मैं अपने फार्म में उससे खाद बना सकूं। रघुवंशी ऐसे चढ़ावे के लिए सांकेतिक 211 रु पए देंगे और उससे वह नगर में स्थित अपने संयंत्र में इससे खाद तैयार करेंगे। देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन एक से दो टन का चढ़ावा होता है और त्योहारों तथा खास दिनों में यह बढ़कर पांच से सात टन तक हो जाता है। रघुवंशी की योजना जरूरतमंद किसानोंं को यह खाद मामूली कीमत पर मुहैया कराने की है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वह अपने लोगों को मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण मुहैया कराएंगे। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भी ऐसा ही होता है लेकिन वहां एक सरकारी एजेंसी खाद तैयार करती है। उन्होंने कहा कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कुछ समय तक ऐसे चढ़ावे का उपचार करता रहा लेकिन उसके पास पर्याप्त सुविधा नहीं है और वह बड़े पैमाने पर ऐसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि चढ़ावे से खाद बनाने से एक ओर जहां किसानों को फायदा होगा वहीं गंगा नदी को भी बचाने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:08 AM
लंदन में हुसैन, रजा के चित्रों की नीलामी होगी

लंदन। एम. एफ. हुसैन, एस. एच. रजा और एफ. एन. सुजा सहित दक्षिण एशिया के कलाकारों की पेंटिंग की अगले महीने नीलामी होगी। सात जून को होने वाले आधुनिक एवं समकालीन दक्षिण एशियाई कला की नीलामी में जैमिनी राय, रविन्द्रनाथ टैगोर, अविनाश चंद्र, बी. प्रभा, जॉर्ज केट, सादेकैन, जमील नक्श और ए. आर. चुगतई की कलाकृतियां भी शामिल होंगी। नीलामी में भारत के सबसे आधुनिक कलाकार जहांगीर सबावाला की पेंटिंग ‘वेसपर्स वन’ की भी नीलामी होगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:11 AM
फ्रांस में रैली कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

ली-प्लान-डी-ला-तूर (फ्रांस) फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में रविवार को एक कार रैली के दौरान दुर्घटना होने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 15 घायल हो गए। कार रैली का आयोजन मॉरेस क्षेत्र में किया गया था। इसी दौरान एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 20 वर्षीय एक दर्शक और रेस मार्शल की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:15 AM
जी-8 देशों ने ईरान पर दबाव बढ़ाया

कैंप डेविड (अमेरिका)। ईरान पर दबाव बढ़ाते हुए विश्व के 8 सबसे शक्तिशाली देशों (जी-8) के नेताओं ने उसे अपने परमाणु कार्यक्रम से सम्बंधित सभी बाकी मुद्दों को तेजी से हल करने को कहा है। साथ ही जी-8 देशों ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि ईरान पर तेल निर्यात पाबंदी के बावजूद देशों को कच्चे तेल की पूरी और समय पर आपूर्ति होगी। जी-8 देशों ने अपने ‘कैंप डेविड घोषणा पत्र’ में सीरिया के लिए कोफी अन्नान की समाधान योजना का भी समर्थन किया है और उत्तर कोरिया को उकसावे की कार्रवाई से बाज आने की चेतावनी दी है। सम्मेलन में शामिल नेताओं ने यूरोपीय संघ में साझा मुद्रा अपनाने वाले यूरो क्षेत्र के वित्तीय संकट पर भी विचार किया और जोर दिया कि यूनान को यूरो-जोन में बने रहना चाहिए। ईरान पर पाबंदियों के मद्देनजर जी-8 नेताओं ने कहा कि वैश्विक तेल आपूर्ति में बाधाओं से विश्व अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण जोखिम पैदा होगा। संयुक्त बयान में कहा गया कि तेल बिक्री में आगे बाधाएं पैदा होने की आशंका व आगामी महीनों में मांग बढ़ने की संभावना को देखते हुए हम स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं और तेल की समय पर व पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने के वास्ते अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी से आव्हान करने को तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:16 AM
प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन सिंह सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति : खुर्शीद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कमजोर बताकर की जाने वाली हरेक आलोचना को सिरे से खारिज करते हुए विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सिंह इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं और उन्होंने विचारों तथा दर्शन से पूर्ण नेतृत्व दिया है। खुर्शीद ने टीवी चैनल में प्रसारित करण थापर के कार्यक्रम डेविल्स एड्वोकेट को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसे समय पर, जब हम तनाव में हैं, तो हमारे पास उनसे बेहतर व्यक्ति कोई दूसरा हो सकता था। हमारे पास कई सवाल रहे हैं कि भारत का प्रशासन कैसा होना चाहिए और अभी कैसा प्रशासन है। उन्होंने कहा कि सिंह ने ऐसे समय पर नेतृत्व प्रदान किया जब भारतीय अर्थव्यवस्था पर गहरे बादल छाए हैं और यह सवाल है कि महत्वपूर्ण आर्थिक बदलावों के साथ देश आगे कैसे बढेþगा। खुर्शीद ने कहा कि सिंह से बेहतर व्यक्ति प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरा कोई नहीं हो सकता था। तृणमूल कांग्रेस जैसे घटक दलों के साथ समस्याओं और उन्हें मनाने में सिंह की विफलता के बारे में पूछने पर खुर्शीद ने कहा कि उन्हें अकेले ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। भारत में और विदेशों में भी मीडिया के एक वर्ग ने सिंह को कमजोर प्रधानमंत्री कह कर उनकी आलोचना की है। जब खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर कांग्रेस तृणमूल को नहीं सहमत कर पाई थी, तब वाल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा था कि सिंह का अपमान हुआ।
खुर्शीद ने इस पर सिंह का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर हमारे सहयोगियों को उस खास दिशा में तेजी से जाने में दिक्कत है, जहां हम उन्हें ले जाना चाहते हैं तो यह बात सिर्फ प्रधानमंत्री से नहीं जुड़ती बल्कि पूरी सरकार से जुड़ती है। हम प्रधानमंत्री को पार्टी से और पार्टी को सरकार से अलग- थलग न करें। हम सब आखिर एक साथ हैं। विधि मंत्री ने कहा कि सहयोगी दलों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन ‘रास्ता खोजने के लिए हम सब साथ-साथ हैं और वह हमारा नेतृत्व करते हैं। खुर्शीद ने कहा कि नेतृत्व के लिए नेताओं का तरीका अलग-अलग होता है और उसी के अनुसार प्रधानमंत्री के कामकाज का आकलन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंह अत्यंत शालीन हैं। पर इस बात को उन्होंने गलत बताया कि मंत्री सिंह की उपेक्षा करते हैं। विधि मंत्री ने कहा कि एक खास परिदृश्य में कुछ फैसले नहीं किए जा सकते। खुर्शीद ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह दिखावा नहीं करते। उन्होंने विचारों और दर्शन से परिपूर्ण नेतृत्व दिया है। मंत्रिमंडल की बैठकों की वह अध्यक्षता करते हैं। कुछ लोग अपने काम का श्रेय नहीं लेना चाहते। यह पूछे जाने पर कि सिंह पर नेतृत्व के अभाव का आरोप लगने पर उन्होंने क्यों उनका बचाव नहीं किया, खुर्शीद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री को बचाव की जरूरत ही नहीं है तो मुझे क्यों उनका बचाव करना चाहिए।
विधि मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष के साथ मतभेदों से इंकार करते हुए कहा कि आप नहीं जानते कि हमारे रिश्ते कितने अच्छे हैं... क्रिसमस तक इंतजार करें। ममता ने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, बांग्लादेश के साथ तीस्ता नदी के जल बंटवारे और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार की खुलकर आलोचना की थी। खुर्शीद ने कहा कि ममता के पास खुद अपने लिए और देश के लिए बंगाल में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा के बरसों के शासन के बाद वह बंगाल का पुनर्निर्माण कर रही हैं। उन्हें इसका अधिकार है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। विधि मंत्री ने जोर दे कर कहा कि संप्रग सरकार के फैसलों पर ‘वीटो’ का अधिकार ममता को नहीं है। खुर्शीद ने कहा कि यहां उनके विचारों के बारे में संवेदनशीलता है। हम या तो उन्हें साथ लेकर चल सकते हैं या नहीं। हमने उन्हें एक सहयोगी के तौर पर अपने साथ लेकर चलने का फैसला किया। उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि कांग्रेस के सहयोगी उसे अपने इशारों पर चलाते हैं। उन्होंने कहा कि मतभेदों के बावजूद गठबंधन में रिश्ते मजबूत हैं और ‘हम इन्हें मजबूत बनाए रखना चाहते हैं।’
प्रधानमंत्री से पहले ममता से मिलने के अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के फैसले को सामान्य बताते हुए खुर्शीद ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है। हिलेरी अगर ममता की राय जानना चाहती थीं तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने हालांकि माना कि वर्ष 2011 संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए अच्छा वर्ष नहीं था। उन्होेंने कहा कि लेकिन यह भी विकास का हिस्सा रहा, उस परिदृश्य का, कि दुनिया में क्या हो रहा है। भारत गहन तार्किक देश है जो अच्छी बात है। लोकतंत्र लोगों की सोच विकसित कर रहा है। उनकी मांग बढ़ रही है और अपेक्षाएं भी। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जैसे मुद्दों पर सहयोगियों के साथ मतभेद और फिर पैर पीछे खींच लेने की कथित नीति के बारे में खुर्शीद ने कहा कि क्या आपको लगता है कि आप मुझसे हां में जवाब लेंगे। नहीं वर्तमान समय में इस देश का प्रशासन बहुत- बहुत कठिन है, लेकिन हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने माना कि सरकार कुछ चीजों को होते नहीं देखना चाहती लेकिन वह सब हमारे कारण नहीं बल्कि हमारे होने के वाबजूद भी होती हैं। खुर्शीद ने कहा कि हमें उन्हें हमारी व्यवस्था से दूर करना होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत में प्रशासन करना कठिन होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा लक्ष्यों को हासिल नहीं करती। उन्होंने कहा कि अगर हमें वह करने में लंबा समय लग रहा है जो हम कम समय में करना चाहते थे तो यह भी एक सच है। विधि मंत्री ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर सरकार अब भी सहमति बनाने के लिए काम कर रही है। हमें लगता है कि यह देश के लिए अच्छा है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:17 AM
अपराधी किशोरों को मुख्यधारा में लाने की पहल

नई दिल्ली। बाल सुधार गृहों में रहने वाले बच्चों के लिए पुनर्वास एवं रोजगार कार्यक्रमों के अभाव के कारण इन गृहोंं से निकलने के बाद ज्यादातर बच्चे या तो अपराध में लिप्त हो जाते हैं या भीख मांग कर गुजारा करने को विवश हो जाते हैं। बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले स्वयं सेवी संगठनों एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाल गृहों के किशोरों को सार्थक जीवन जीने लायक बनाने के लिए उन्हें रोजगारपरक एवं व्यवसायोन्मुख शिक्षा एवं प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरी है। स्वयं सेवी संगठन प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के महासचिव आमोद कंठ का कहना है कि ज्यादातर बाल गृहों में बच्चों के लिए रोजगार या व्यावसायिक शिक्षा के कार्यक्रम नहीं चलाए जाते और ऐसे में जब वे 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद बाल सुधार गृहों से बाहर निकलते हैं तो उनके सामने कोई रास्ता नजर नहीं आता और ऐसे में वे या तो अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जाते हैं या नशे के शिकार हो जाते हैं या भीख मांगने पर विवश हो जाते हैं।
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष कंठ ने बताया कि प्रयास ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बाल गृहों में रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए हैं। ताकि बच्चे बडेþ होने पर जब बाल गृहों से बाहर निकलें तो वे कोई न कोई रोजगार कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयास ने इस उद्देशय के लिए ‘युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम शुरूकिया है। कंठ ने कहा कि किशोरों द्वारा किए जाने वाले अपराधों एवं हिंसा में बढ़ोतरी होने का एक प्रमुख कारण इन किशोरों के लिए रोजगार की कमी है। ऐसे में वें जीविकोपार्जन के लिए चोरी, छीना-झपटी आदि का सहारा लेते हैं। प्रयास से जुड़ी बाल अधिकार कार्यकता प्रियंका पाठक बताती हैं कि उनका संगठन बच्चों को उनकी रूचि एवं दिलचस्पी के अनुसार नौकरी या रोजगार की व्यवस्था भी करता है। जो बच्चे बडेþ होकर अपना कोई कारोबार या रोजगार करना चाहते हैं, उन्हें भी हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:21 AM
राष्ट्रपति ने नौकर की मौत की सजा आजीवन कारावास में तब्दील की

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने एक घरेलू नौकर को सुनाई गई मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया है। उसने 18 साल पहले देहरादून में एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर और उसके परिवार के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी। उच्चतम न्यायालय ने ओम प्रकाश को फांसी की सजा सुनाते हुए कहा था, वह समाज के लिए समस्या है और हमें ऐसा लगता है कि इस मामले में मौत की सजा सबसे अधिक उचित है। उच्चतम न्यायालय ने इस दलील को मानने से इंकार कर दिया था कि जिस वक्त अपराध किया गया उस वक्त प्रकाश काफी युवा था। उन्होंने कहा कि अपराध समाज और अदालत की चेतना को झकझोर देता है और इस मामले में सामने आए तथ्य और परिस्थितियां अदालत को इस प्रबल भावना के साथ छोड़ती है कि भले ही वह युवा हो लेकिन उसे सुधारा नहीं जा सकता। भीलवाड़ा के कार्यकर्ता एस एस राणावत द्वारा दायर आरटीआई आवेदन के जवाब में हालांकि, पाटील ने पाया कि यह माफ किए जाने के लिए उपयुक्त मामला है और इस सम्बंध में 29 अप्रेल को आदेश जारी किया। इसके साथ प्रकाश का मामला 27वां मामला हो गया जिसपर उनके कार्यकाल के दौरान दया की गई है। अपने कार्यकाल के दौरान पाटील ने पांच लोगों की याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इसमें राजीव गांधी के तीन हत्यारों संतम, मुरुगन और अरिवू, खालिस्तान के आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर और असम के महेंद्र नाथ दास शामिल हैं, जिसे ट्रक ड्राइवर्स एसोसिएशन के नेता की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। भुल्लर को 1993 में दिल्ली में विस्फोट के मामले में दोषी ठहराया गया था। विगत तीन दशकों में पाटील सबसे दयालु राष्ट्रपति के तौर पर उभरी हैं। उन्होंने 27 याचिकाकर्ताओं की मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील किया है। 1981 से किए गए कुल क्षमादान का यह 90 फीसदी से अधिक है। प्रकाश सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर श्याम लाल खन्ना के वसंत विहार स्थित आवास में घरेलू नौकर के तौर पर काम करता था और उसने 1994 में खन्ना, उनके पुत्र सरित और रिश्तेदार बिश्ना माथुर की हत्या कर दी थी। हमले में खन्ना की पत्नी रामा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:23 AM
अंगोला में भारतीय मजदूरों की रोंगटे खड़े कर देने वाली गाथा

केंद्रपाड़ा (ओडिशा)। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से काम की तलाश में अंगोला गए मजदूरों की ओर से लौटने के बाद सुनाई गई आपबीती रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है लेकिन अब ये लोग स्वदेश लौट कर उस सारी पीड़ा को भूल जाना चाहते हैं। इन कुशल श्रमिकों में से बहुत से अभी भी श्रमिकों के आंदोलन का शिकार हुए सीमेंट संयंत्र में फंसे पड़े हैं और उनके परिजनों को उनकी चिंता सता रही है। जिला श्रम अधिकारी प्रदीप्त मोहंती ने बताया कि इनमें से दो सुरक्षित लौट आए हैं। लेकिन बहुत से प्रवासियों को अभी भी घर वापसी का इंतजार है । हम अंगोला में फंसे इन लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। राजनगर के गोबिंदपुर गांव के 28 साल के अब्राहम समाल ने बताया कि मैं केवल भगवान के आशीर्वाद से जिंदा हूं। मैं उम्मीद खो चुका था कि मैं कभी अपनी मातृभूमि पर लौट सकूंगा। समाल बताते हैं कि इस त्रासद कहानी की शुरूआत इस महीने की शुरूआत में हुई। सीमेंट का कारखाना भारतीय मजदूरों के बल पर चल रहा था। वहां कार्यरत 1800 मजदूरों में से एक हजार भारतीय मूल के थे। भारतीय मजदूरों के साथ खराब व्यवहार किए जाने तथा उन्हें कम वेतन दिए जाने से असंतोष पैदा हुआ। नौ अप्रेल की बात है कि भारतीय मजदूर संयंत्र के प्रशासनिक कार्यालय में शांतिपूर्वक एकत्र हुए और अपने वेतन तथा ओवरटाइम के भुगतान की मांग डॉलर में समय से किए जाने की मांग करने लगे। समाल ने बताया, कि विरोध जताने के लिए हुई बैठक में मैं भी था। अचानक मालिकों ने सशस्त्र पुलिस बलों को शांतिपूर्वक एकत्र हुए मजदूरों पर कार्रवाई करने का हुक्म दिया और गोलियों की बौछार हो गई। हम सभी अपनी जान बचाने के लिए भागे। करीब छह किलोमीटर तक भागने के बाद हमने खुद को घने जंगल में पाया। दो दिन तक हम लोग जंगल में घूमते रहे। हमें जंगली जानवरों के हमले का डर सताता रहा। हमने जंगली कंदमूल खाकर गुजारा किया। जंगलों के बीच बहते पहाड़ी झरने से पानी पीकर प्यास बुझाई। उन्होंने बताया कि जंगल से लौटने के बाद कइयों को अंगोला पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया। पासपोर्ट जब्त कर लिए गए। लेकिन इस मामले में मैं खुशकिस्मत था कि मैं वह प्रताड़ना सहने से बच गया। मैं भारतीय दूतावास अधिकारियों का अहसानमंद हूं कि उन्होंने हमारी सुरक्षित वापसी के लिए तेजी से काम किया। वहां फंसे भारतीय मजदूरों की सूची में से मेरा नाम छांटा गया। मैं उन 46 भारतीयों में शामिल था जो सरकार के त्वरित हस्तक्षेप के बाद लौटे हैं। मोहंती ने बताया कि प्रशासन के आकलन के अनुसार, केंद्रपाड़ा के कम से कम 14 मजदूर अभी भी अंगोला के शहर लुआंदा शहर से 600 किलोमीटर दूर सुम्बे में फंसे हैं। केन्द्र की पहल पर जिले के केवल दो प्रवासी मजदूर सुरक्षित लौटे हैं। प्रदेश के करीब 120 मजदूरों को सुम्बे के सीमेंट संयंत्र में नौकरी मिली थी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को इस मामले में केन्द्र से हस्तक्षेप किए जाने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:31 AM
कार्टून विवाद को लेकर सांसद और नागरिक समाज आमने-सामने

नई दिल्ली। देश के राजनीतिक दलों का कहना है कि कार्टून विवाद अब समाप्त हो गया है, लेकिन कार्टूनिस्ट और शिक्षाविदों समेत समाज के अन्य तबके का मानना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने की दिशा में काले अध्याय की शुरुआत है और यदि इसका जमकर विरोध नहीं किया गया तो आने वाले दिन खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कार्टून को लेकर उपजे विवाद पर कहा कि हास्य और व्यंग्य लोकतंत्र का अहम हिस्सा है और यह अभिव्यक्ति की आजादी से भी जुड़ा मसला है। इसलिए कार्टून को लेकर कोई विवाद ही नहीं है। प्रसाद पाठ्य पुस्तकों में कार्टून को शामिल किए जाने के पक्षधर हैं। लेकिन उनका कहना था इसके चयन में सावधानी बरती जानी चाहिए। अंबेडकर के विवादास्पद कार्टून पर आपत्ति व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सही संदेश नहीं जा रहा है। उन्होने कह कि बच्चों का मन मस्तिष्क अपरिपक्व होता है और इस कार्टून से उनके मन में अंबेडकर के प्रति के असम्मान पैदा होने की गुंजाइश है। राज्यसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जहां तक निजी अभियव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सवाल है हम उसके पक्षधर हैं, लेकिन असली मुददा यह है कि क्या राज्य प्रायोजित पाठ्यपुस्तकों में इसे शामिल किया जाना चाहिए। इसका जवाब जानने के लिए इसकी समीक्षा के लिए गठित समिति की रिपोर्ट का इंतजार किया जाना चाहिए। लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कार्टून का हर व्यक्ति अपने तरह से मतलब निकालता है। इसलिए बडे-बडे नेताओं और महापुरुषों को बख्श दिया जाना चाहिए। उनका कहना था कि बच्चे आमतौर पर अखबार नहीं पढ़ते हैं, लेकिन पाठ्यपुस्तकों में कार्टून होने से नेताओं के प्रति उनके मन में असम्मान पैदा हो सकता है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष एम एल पूनिया ने इस पूरे प्रकरण को दलितों के अपमान से जोड़ते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तकों में वस्तुनिष्ठ जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बाबासाहेब के कार्टून पर सख्त आपत्ति जताते हुए कहा कि यह संदर्भ से इतर है। इसके अलावा कार्टून का हर व्यक्ति अपने हिसाब से मतलब निकाल सकता है, जिसमें उसके पूर्वाग्रह भी शामिल हो सकते हैं। इन सभी नेताओं का कहना है कि कार्टून विवाद अब उनके लिए समाप्त हो चुका है। लेकिन पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग ने कहा कि सरकार सुनियोजित तरीके से अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटने की कोशिश कर रही है। नेताओं को हर वह चीज नागवार गुजरती है, जिससे उनकी आलोचना होती है। यदि अभी इसका विरोध नहीं किया गया तो आगे स्थितियां और खतरनाक होंगी। कार्टून से बच्चों के मन में नेताओं की छवि खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छवि इससे नहीं बल्कि सदन में माइक और कुर्सियां फेंकने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और नित नए घोटालों से होती है। पाठ्यपुस्तकों में कार्टून शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दुनिया भर में स्कूली किताबों को रोचक बनाने के लिए अभिनव तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिनमें कार्टून अहम है। शिक्षाविद एवं राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फेर्मवर्क 2005 समीक्षा समिति के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर यशपाल ने सांसदों की इस पूरी कवायद को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि हमारे राजनेता आलोचना मात्र से भड़क जाते हैं, वे असहिष्णु होते जा रहे हैं । मामूली चीजों को प्रतिबंधित किया जा रहा है। पाठ्यक्रम की समीक्षा करने के खिलाफ सांसदों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ चौपट हो जाएगा । पीपुल्स यूनियन फार सिविल लिबर्टीज, जनवादी लेखक संघ राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान समिति और सेंटर फार दलित राइटस जैसे दलित संगठनों ने इस समूचे प्रकरण को अभिव्यक्ति की आजादी के साथ-साथ बाबासाहेब पर भी हमला बताते हुए कहा है कि कार्टून के खिलाफ सांसदों का विरोध वोटबैंक की राजनीति से प्रेरित है। राइटस के प्रमुख पी एल मिमरोत ने कहा कि एनसीईआरटी की किताबों में पहली बार बाबासाहेब को इतनी प्रमुखता से स्थान मिला है और संविधान निर्माण में उनके प्रयासों को सराहा गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं एनसीईआरटी के सलाहकार सतीश देशपांडे का कहना है कि कार्टून प्रतिबंधित करने से पाठ्यपुस्तकें फिर पहले जैसी नीरस हो जाएंगी और उनमें से वह जरिया ही निकल जाएगा जिसकी मदद से आज दलित अपना पक्ष सशक्त तरीके से रख पा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:43 AM
मूक बधिरों के लिए भी उपयोगी बन गया मोबाइल

इन्दौर। सूचना और संचार क्रांति के इस दौर में हर हाथ का खिलौना बन चुका मोबाइल मूक बधिरों के लिए भी उपयोगी साबित हो रहा है और वे एसएमएस तथा वीडियो पर सांकेतिक भाषा के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे ना सुन सकते है और न ही बोल सकते है लेकिन दूर बैठे अपने लोगों से संवाद के लिए वे भी मोबाईल सेवा का उपयोग बाखूबी कर अपनी बोलने और सुनने की कमी को दूर कर रहे है। मध्य प्रदेश के इन्दौर में 1000 से अधिक ऐसे मूकबधिर जमकर मोबाइल सेवा का उपयोग कर अपनी इस कमी को पूरा कर रहे है। इन्दौर में एक निजी संस्थान में कम्प्यूटर आपरेटर और कांउन्टर बिलिंग का काम करने वाले सांवरलाल से ने बताया कि वह कैसे इन साधनों का उपयोग करता है। उसने बताया कि वह मोबाईल सेवा पर 3 जी सेवा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अन्य जगहो पर रहने वाले अपने मित्रों और रिश्तेदारों से सांकेतिक भाषा में बात कर लेता है। इतना ही नहीं वह और उसके मित्र फायरिंग और अन्य सेवाओं के माध्यम से चेंटिग और एसएमएस कर एक-दूसरे से बात करते हंै। उसने बताया कि उसकी मूकबाधिरता उसकी अभिव्यक्ति में अड़चन पैदा नहीं करती है। वह और उसके मित्र सांकेतिक भाषा के साथ साथ संचार की नई तकनीक को अपनाकर अपने जीवन को सहज बनाने का प्रयास करते हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:46 AM
रूस 48 अरब डॉलर का मरीन उपकरण बनाएगा

मास्को। रूस ने 2020 तक 48 अरब डॉलर के मरीन उपकरण तैयार करने की योजना बनाई है। यहां के उद्योग एवं व्यापार मंत्रालय के पोत निर्माण एवं मरीन इंजीनियरिंग विभाग के निदेशक आंद्रेई कुरासोव ने इस योजना के बारे में एलान किया। रूस की सरकार की नागरिक पोत निर्माण के क्षेत्र के आधुनिकीकरण एवं विकास की नीतियां 23-25 को मास्को में होने वाले एक अंतरर्राष्ट्रीय बैठक में मुख्य विषय होंगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:48 AM
खेल-खेल में बेटे को वाशिंग मशीन में डाला

वाशिंगटन। अमेरिका की एक दंपति का आपसी हंसी-मजाक उस वक्त बड़ी मुश्किल का सबब बन गया, जब उन्होंने अपने बेटे को वाशिंग मशीन में डाल दिया और मशीन अचानक चलने लगी। यह घटना बीते 11 मई की बताई गई है। दंपति एक लांड्री में गई थी। सीसीटीवी की फुटेज में दिखाया गया है कि ये दोनों मशीन के ड्रायर को फाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चे को एक अन्य कर्मचारी ने मशीन से बाहर निकाला। वीडियो में दिखाया गया है कि पिता बच्चे को वाशिंग मशीन में रख देता है और दरवाजा भी बंद कर देता है। दरवाजे में आॅटोलॉक है और बच्चे को अंदर बंद करते ही मशीन चलने लगती है। इसके बाद यह दंपति घबराकर ड्रायर को पहले फाड़ने का प्रयास करती है और फिर मदद की गुहार लगाती है। बाद में वहां एक कर्मचारी आकर वाशिंग मशीन को खोलता है और बच्चे को बाहर निकालता है। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। यह वीडियो यू ट्यूब पर डाला गया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:50 AM
जारवा जनजाति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के हो प्रयास

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने आगाह किया है कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर मौजूद जारवा जनजाति समुदाय की रोग प्रतिरोधक क्षमता तत्काल बढ़ाने की जरूरत है। क्योंकि यह समुदाय अस्तित्व के संकट की ओर बढ़ रहा है। आयोग ने कहा कि जारवा समुदाय के इलाके में प्रशासन का दखल बहुत सीमित है, उनके क्षेत्रों में घुसने की लगातार कोशिश की जा रही है, ताकि उन पर भोजन और स्वास्थ्यकर दवाओं जैसी बुनियादी जरूरतें पहुंचे और उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि पहले जारवा समुदाय के क्षेत्र में घुसने पर ये लोग तुरंत तीर चला देते थे और किसी को अपने पास नहीं आने देते थे। लेकिन अब अंडमान प्रशासन धीरे-धीरे उनके इलाकों में जा रहा है, ताकि उन्हें मूलभूत सुविधाएं दी जाएं और मुख्यधारा से जोड़ा जाए। लेकिन योजनाओं को लागू करना असली चुनौती है। उरांव ने कहा कि इन आदिवासियों की त्वचा बहुत संवेदनशील है और बाहरी लोगों के अधिक संपर्क में आने से उन्हें खसरा जैसे रोग हो जाते हैं। क्योंकि उनकी रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता हमारे मुकाबले बहुत कम है। प्रतिरोधक क्षमता और प्रजनन शक्ति बढ़ाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
जारवा जाति के लोग नब्बे के दशक के अंत में पहली बार बाहरी दुनिया की संपर्क में आए। 1997 के आसपास इस जनजाति के कुछ लोग जंगल से बाहर आकर आसपास मौजूद बस्तियों में जाने लगे। लेकिन, महीने भर के भीतर ही उनमें खसरा फैल गया। 2006 में भी वहां खसरा फैला। हालांकि किसी की मृत्यु की जानकारी नहीं मिली। सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि अंडमान द्वीप समूह में रहने वाले जारवा आदिवासियों की आबादी 2001 की जनगणना के मुताबिक 240 थी जो 2011 में बढ़कर 383 हो गई। जनजातीय मामलों के मंत्री ने कहा था कि बीते दस सालों में जारवा की आबादी 40 फीसदी बढ़ी है। बहरहाल, आयोग के अध्यक्ष उरांव ने चिंता जताते हुए कहा कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर मौजूद जनजातियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, जारवा समुदाय की संख्या लगभग 383 और एक अन्य जनजाति समुदाय ग्रेट अंडमानी की जनसंख्या केवल 97 रह गई है। हालांकि ये आंकड़े पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं हैं क्योंकि यह अनुमान के आधार की गिनती है।
उरांव ने कहा कि जिन टापुओं पर ग्रेट अंडमानी समुदाय रहता है। उन तक प्रशासन की पहुंच हो गई है। कुछ माह पूर्व आयोग के दौरे के समय आयोग के सदस्यों ने इस समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की थी। उन्होंने कहा कि पहले ग्रेट अंडमानी समुदाय के लोग 35-40 वर्ष की उम्र से ज्यादा नहीं जी पाते थे लेकिन अब उनकी मृत्यु की अनुमानित उम्र बढ़कर 60 वर्ष हो गई है। इसे एक सकारात्मक कदम माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन जनजातियों तक पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्यकर दवाएं सहित अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाने की जरूरत है। क्योंकि वे भी इसी देश के नागरिक हैं और उन्हें खुद के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व लंदन के अखबार ‘आब्जर्वर’ ने जारवा समुदाय की अर्द्धनग्न महिलाओं की नृत्य करते हुए दिखाने वाले वीडियो फुटेज जारी किए थे, जिसके बाद खासा विवाद पैदा हो गया था।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:56 AM
दिल-दिमाग से जवान बुजुर्गों की कहानी है ‘क्लब 60’ : फारुख शेख

नई दिल्ली। जीवन के छह दशक देखने के बाद भी उम्र की परवाह नहीं करने वाले बुजुर्गों की कहानी पर आधारित फिल्म ‘क्लब 60’ में प्रमुख भूमिका निभा रहे अभिनेता फारुख शेख के अनुसार यह फिल्म ऐसे लोगों का किस्सा है जिनकी जिंदगी में उम्र कोई अड़चन नहीं है। फारु ख शेख ने बताया कि ‘क्लब 60’ उन लोगों की कहानी है जो उम्र के लिहाज से एक मंजिल तय कर चुके हैं लेकिन उनकी जिंदगी में उम्र अड़चन नहीं है। वह आम लोगों की तरह ही दौड़धूप, भागदौड़ करते हैं, मौजमस्ती करते हैं और खुलकर जिंदगी जीते हैं। उन्होंने कहा कि आदमी अगर दिल और दिमाग से बूढ़ा महसूस नहीं करे तो उम्र जिदंगी में आड़े नहीं आती। चौसठ साल के अभिनेता ने इस कहानी से अपनी निजी जिंदगी को जोड़ते हुए कहा कि उम्र का एहसास आदमी खुद करे तो अपने को उम्रदराज समझने लगता है। अगर 60 साल की उम्र में आइने में चेहरा देखकर कोई चाहे कि वह 16 साल का लगे तो ऐसा तो नामुमकिन है लेकिन दिल-दिमाग से उम्र का एहसास नहीं होना चाहिए। ‘क्लब 60’ में फारु ख शेख की पत्नी का किरदार अभिनेत्री सारिका निभा रही हैं। फारु ख ने कहा कि वह सारिका के साथ किसी फिल्म में भूमिका निभाना चाहते थे और इस फिल्म में उन्हें यह मौका मिला है। फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार अदा करने वाले अन्य अभिनेताओं में सतीश शाह, टीनू आनंद, रघुवीर यादव और शरत सक्सेना हैं। फारुख शेख ने फिल्म में करीब-करीब अपनी उम्र के अन्य दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने के बारे में कहा कि इनमें से अधिकतर अभिनेताओंं के साथ पहले से ही मेरा दुआ-सलाम है और समय-समय पर उनसे मुलाकात होती रहती है। ये सब मंझे हुए कलाकार हैं। फिल्म की कहानी को लेकर फारुख शेख ने बताया कि वह और सारिका इस फिल्म में डॉक्टर दंपति की भूमिका निभा रहे हैं, जिनके जीवन में एक हादसा होता है। इस हादसे के बाद अन्य लोगों के साथ उनकी जिंदगी का क्या वास्ता पड़ता है और क्या-क्या घटता है यह उसी की कहानी है। फिल्म के निर्देशक संजय त्रिपाठी हैं जिन्होंने मुंबई के एक क्लब में बुजुर्ग लोगों के साथ अपने अनुभवों को फिल्म की शक्ल दी है और इसे एक अलग तरह की हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म होने का दावा किया है। अस्सी के दशक में ‘चश्मेबद्दूर’ और ‘किसी से ना कहना’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर फारु ख से जब पूछा गया कि क्या वह आज के समय के हिसाब से ‘चश्मेबद्दूर’ जैसी फिल्म को दोबारा पर्दे पर उतारना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वह बहुत अक्ल और सब्र वाली फिल्म थी और मेरे में इतनी अक्ल नहीं है जो उस फिल्म को आज बनाऊं। छोटे पर्दे पर ‘चमत्कार’, ‘जीमंत्रीजी’ जैसे हास्य धारवाहिकों के अलावा लोकप्रिय शो ‘जीना इसी का नाम है’ पेश कर चुके अभिनेता ने टीवी पर आगे काम करने के सवाल पर कहा कि उन्हें कोई अच्छा प्रस्ताव मिलेगा तो वह जरूर करेंगे। उन्होंने साफगोई से कहा कि मैं बहुत आराम पसंद आदमी हूं। एक बार में एक ही प्रोजेक्ट पर काम करता हूं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। इसके बाद ही आगे किसी प्रोजेक्ट के बारे में सोचूंगा। फारुख शेख को दिवाकर बनर्जी की आगामी राजनीतिक थ्रिलर फिल्म ‘शंघाई’ में अतिथि भूमिका में भी देखा जा सकेगा, जो वासिलिस वासिलिको के चर्चित उपन्यास ‘जेड’ पर आधारित है। उन्होंने कहा कि खोसला का घोसला देखने के बाद से ही दिबाकर बनर्जी के साथ काम करने की इच्छा थी। इत्तेफाक से एक दिन उनका फोन आया। मुझे उनके साथ काम करना ही था और जिस उपन्यास पर यह फिल्म बनाई गई है, उसकी कहानी से पहले से ही वाकिफ था, इसलिए अतिथि भूमिका के लिए हां कर दी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 06:59 AM
रेलवे का टक्कररोधी उपकरण पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं
कैग ने उठाई रेलवे के टक्कररोधी उपकरण पर अंगुली

नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेलवे एक दशक से अधिक समय तक परीक्षण करने के बाद भी भरोसेमंद टक्कररोधी उपकरण विकसित करने में नाकाम रहा है। कैग ने कहा कि उपकरण का 2000-01 से ही परीक्षण चल रहा है और 2006 से 158.67 करोड़ रुपए की लागत से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार गुवाहाटी डिब्रूगढ रेल खंड में हो रहे परीक्षण के दौरान इसमें बदलाव किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि लंबे समय तक परीक्षण के बाद भी अब तक भरोसेमंद टक्कररोधी उपकरण (एसीडी) हासिल नहीं किया जा सका है। इसमें यह भी कहा गया है कि ऐसी कोई प्रणाली भी नहीं है जिससे यह पता लग सके कि रेल के इंजन और गार्ड यान में लगे एसीडी उपकरण ठीक हैं या नहीं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि दक्षिण रेलवे में मई 2009 में 49.49 करोड़ रुपए की लागत से ट्रेन सुरक्षा चेतावनी प्रणाली (टीपीडब्ल्यूएस) शुरू की गई थी ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। लेकिन परीक्षण रिपोर्ट में उपकरण की विभिन्न नाकामियों का संकेत मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि परीक्षण के दौरान 77 से 90 प्रतिशत सफलता दर्ज की गई जबकि इसमें स्वीकार्य स्तर 99.9 प्रतिशत है। कैग के अनुसार स्टेशनों, मानवरहित और चौकीदार युक्त फाटकों पर 552 एसीडी लगाए गए, जिनमें 188 उपकरण सोलर पैनलों की चोरी हो जाने या खराब हो जाने के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं। रेल के इंजन और गार्ड यान में लगाए गए 785 मोबाइल एसीडी में 37 काम नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार दो तिहाई यात्री गाड़ियों और आधे से अधिक मालगाड़ियों में एसीडी उपलब्ध नहीं है। इस प्रणाली पर 158.67 करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बावजूद टक्कर सम्बंधी आशंका कमोवेश वैसी ही है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:04 AM
जयललिता के आरोपों को चिदंबरम ने नकारा

शिवगंगा। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के इस आरोप से इंकार किया है कि कोषों के आवंटन में केंद्र राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करता है। चिदंबरम ने कहा कि संप्रग सरकार ने किसी भी राज्य से भेदभाव नहीं किया। केंद्र के कोष से लागू हो रही विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सहित किसी भी राज्य के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं किया गया। केंद्र ने 2005-10 के बीच राज्य को 36858 करोड़ रुपए का आवंटन किया। वर्ष 2010-15 के दौरान 83433 करोड़ रुपए का आवंटन होगा। जयललिता ने 24 अप्रेल को विधानसभा में केंद्र पर आरोप लगाया था कि वह कोष के आवंटन में राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रह रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि लगता है कि तमिलनाडु को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा क्योंकि अगर उनकी सभी मांगें मान ली जाती हैं तो वह बड़ी ताकत के रूप में उभर सकती हैं। कांग्रेस की स्थानीय इकाई द्वारा उनके गृह जिले में आयोजित एक आम सभा को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि मुफ्त की रेवड़ियां बांटने से ही तमिलनाडु शीर्ष राज्य के रूप में नहीं उभर सकता।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:04 AM
सेना में भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गया। बिहार में गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया-बोधगया मार्ग स्थित सैनिक छावनी में भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने रविवार को अनियमितताओं का आरोप लगाकर हंगामा और पथराव किया। इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सेना में भर्ती को लेकर रविवार को शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन था और इस दौरान अभ्यर्थियों ने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने वहां खड़ी दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने मौके पर पहुंची पुलिस दल पर भी लोगों ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में दो पुलिसकर्मी और छह छात्र मामूली रुप से घायल हुए हैं। ताजा समाचारों के अनुसार स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:05 AM
इटली के प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह से बात की

नई दिल्ली। भारत पर दबाव बनाने के प्रयास के तहत इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने केरल में गिरफ्तार इटली के दो नौसैनिकों पर चिंता जाहिर करने के लिए अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह को फोन किया। दोनों नौसैनिकों को फरवरी में दो मछुआरों की कथित रूप से हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने रविवार को कहा कि मोंटी नौसैनिकों को इटली स्थानांतरित करने का दबाव बना रहे हैं और समझा जाता है कि उन्होंने उनकी स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की । सूत्रों ने कहा कि कोल्लम की अदालत में शनिवार को सुनवाई से कुछ दिनों पहले उनके बीच टेलीफोन पर वार्ता हुई। अदालत ने नौसैनिक मासीमिलियानो लाटोरे एवं सालवाटोरे गिरोने की जमानत याचिका खारिज कर दी। नौसैनिकों को कथित रूप से गोलीबारी करने के चार दिन बाद 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। एनरिका लेक्सी पर सवार दोनों नौसैनिकों ने केरल तट पर मछुआरों को संभवत: समुद्री डकैत समझकर हत्या कर दी थी। इटली के विदेश मंत्रालय द्वारा रोम में भारत के राजदूत देबब्रत साहा को तलब करने के बाद दोनों के बीच टेलीफोन पर वार्ता हुई। नौसैनिकों के खिलाफ हत्या का मामला चलाने के लिए चिंता जाहिर करने को लेकर साहा को तलब किया गया था। इटली ने भारत में अपने राजदूत गियासोमो सैनफेलिस को भी वापस बुला लिया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:05 AM
राजपक्षे ने फोंसेका की रिहाई का आदेश दिया

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने रविवार को पूर्व सेना प्रमुख सरत फोंसेका की रिहाई का आज आदेश दिया। इससे दो साल से कारावास में बंद फोंसेका की रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया। राष्ट्रपति के प्रवक्ता बंडुला जयशेखरा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजपक्षे ने कतर रवाना होने से पहले फोंसेका की रिहाई आदेश सम्बंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया। दस्तावेजों को राष्ट्रपति के चीफ आॅफ स्टाफ गामिनी सेनारथ को सौंप दिया गया ताकि न्याय मंत्रालय को सौंपा जा सके जिससे फोंसेका की रिहाई की औपचारिकताएं पूरी की जा सकेंगी। राजपक्षे शनिवार रात कतर की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए। सरत फोंसेका फिलहाल तीन साल के कारावास की सजा काट रहे हैं। उन्हें हाई कोर्ट ने ‘व्हाइट फ्लैग’ मामले में दोषी ठहराया है। फोंसेका की रिहाई की उम्मीद उस वक्त बढ़ गई थी जब उनकी पत्नी अनोमा फोंसेका ने कहा था कि राजपक्षे ने सेना प्रमुख को रिहा करने की इच्छा जताई है। फोंसेका को इस हफ्ते उस मामले में जमानत मिल गई जिसमें उन पर सैन्य भगोड़ों को शरण देने का आरोप लगाया गया था। लिट्टे के साथ लड़ाई में सरकारी बलों को मिली जीत का श्रेय तत्कालीन सेना प्रमुख फोंसेका को दिया जाता है। हालांकि, लड़ाई खत्म होने के तुरंत बाद उनका सेना के कमांडर-इन-चीफ से मतभेद हो गया था। राजपक्षे ने फोंसेका को हिरासत में लेने का आदेश 2010 के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व सेना प्रमुख को हराने के तुरंत बाद दिया था।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:06 AM
संगमा के पक्ष में जयललिता का अभियान तेज

चेन्नई। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पूर्व लोकसभाध्यक्ष पी ए संगमा की दावेदारी के पक्ष में अपना अभियान तेज करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने भाजपा सहित विभिन्न गैर कांग्रेसी दलों के शीर्ष नेताओं से संपर्क किया। जयललिता ने लालकृष्ण आडवाणी, माकपा महासचिव प्रकाश करात, भाकपा नेता ए बी बर्धन, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, शिरोमणि अकाली दल नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से टेलीफोन पर बातचीत की। संगमा के पक्ष में अपना अभियान तेज करते हुए जयललिता ने इन नेताओं से बातचीत की और आदिवासी नेता के लिए समर्थन मांगा। दो दिन पहले ही जयललिता ने सभी पार्टियों से राजनीतिक विचारधार से ऊपर उठने और संगमा का समर्थन करने की अपील की थी। जयललिता और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 17 मई को संगमा को समर्थन देने की घोषणा की थी। संगमा की अपनी पार्टी राकांपा ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन देने से इंकार किया है। पार्टी ने कहा कि संप्रग का हिस्सा होने के नाते वह उसके फैसले के साथ होगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:06 AM
कर्मचारियों के अपने उपकरणों से इस्तेमाल से भारतीय कंपनियों को परहेज नहीं

नई दिल्ली। किसी कर्मचारी द्वारा दफ्तर में अपने उपकरणों मसलन लैपटॉप या मोबाइल फोन का इस्तेमाल कंपनी के डाटा के लिए खतरा माना जाता है, भारतीय कंपनियों को कर्मचारियों द्वारा काम पर अपने उपकरण आदि के इस्तेमाल से परहेज नहीं है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, 80 फीसदी कर्मचारियों का कहना है कि वे काम पर अपना निजी मोबाइल फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। सेवा प्रदाता बीटी के एक शोध के अनुसार, 80 प्रतिशत भारतीय कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कंपनी ने उन्हें अपने निजी उपकरणों को कंपनी के नेटवर्क से जोड़कर काम करने की अनुमति दी हुई है। यह अनुसंधान 11 देशों में 2,000 प्रयोगकर्ताओं और निर्णय लेने वाले लोगों के विचार पर आधारित है। काम पर अपना उपकरण लाओ (बीवाईओडी) ताजा चलन है, जहां कर्मचारी दफ्तर में अपना उपकरण लाते हैं और उनका इस्तेमाल कंपनी के संसाधन मसलन ईमेल, फाइल सर्वर और डाटाबेस के लिए करते हैं। हालांकि इस तरह के मामलों में डाटा की चोरी का अंदेशा होता है। मसलन यदि कर्मचारी का निजी उपकरण गुम हो जाता है, तो फोन में रखा गया गोपनीय डाटा किसी तीसरे आदमी के पास पहुंच सकता है। सर्वेक्षण में शामिल लोग इस तरह के जोखिम के बारे में जानते हैं। 89 फीसद लोगों ने कहा कि कॉरपोरेट प्रणाली को 24 घंटे और सातों दिन कर्मचारियों के हाथ में सौंपना आज आईटी सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। सर्वेक्षण में सुरक्षा सम्बंधी चिंताआें को नजरअंदाज नहीं किया गया है। आईटी से जुड़े 73 फीसद लोगों का कहना था कि लोगों द्वारा अनधिकृत उपकरण लाने की वजह से उन्हें सुरक्षा उल्लंघन की जानकारी मिली। इस बीच, 65 फीसदी कर्मचारियों ने कहा कि बीवाईओडी की वजह से वे अपने ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवाएं दे पा रहे हैं। वास्तव में 51 प्रतिशत कर्मचारियों का कहना था कि अपने निजी उपकरण के इस्तेमाल से वे ज्यादा क्षमता से काम कर पाते हैं और उनका उत्पादन भी बढ़ता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:07 AM
विरोध के बीच ताइवान के राष्ट्रपति ने पदभार संभाला

ताइपे। ताइवान के राष्ट्रपति मा यिंग जेउ ने अपने दूसरे और अंतिम चार वर्षीय कार्यकाल के लिए आज यहां विपक्ष के विरोध के बीच शपथ ग्रहण की। उन्होंने सैकड़ों विशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी में अपना पदभार ग्रहण करते हुए अन्य देशों से मुक्त व्यापार समझौते करने और चीन के साथ मित्रतापूर्ण नीति अपनाए रखने पर बल दिया। लेकिन उनके दूसरे कार्यकाल की शुरूआत विपक्ष के विरोध के साथ हुई। बिजली और ईंधन के दामों में दुगनी बढ़ोतरी और मंद पड़ती अर्थव्यवस्था एवं बढ़ती महंगाई के कारण मा को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के एक बड़े से पोस्टर पर अंडे भी फेंके। मा को 2008 में चीन से मैत्रीपूर्ण सम्बंधों के बीच चुना गया था और उन्होंने इन सम्बंधों को और मजबूत किया। दोनों देशों के बीच वर्ष 2010 में अहम व्यापार समझौता भी हुआ। ताइवान और चीन गृहयुद्ध के बाद 1949 में अलग हो गए थे। चीन हालांकि अभी भी उसे अपने भूभाग का हिस्सा मानता है और उसके विलय का इंतजार कर रहा है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:08 AM
नस्लवाद के कारण मेरे साथ अनुचित बर्ताव किया गया: लार्ड स्वराज पाल

लंदन। भारतीय मूल के प्रसिद्ध उद्योगपति लार्ड स्वराज पाल ने 2010 में पैसों की हेराफेरी के आरोप के कारण ब्रिटिश संसद के ऊपरी सदन हाउस आफ लार्डस से अपने संक्षिप्त निलंबन में शामिल लोगों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था और नस्लवाद के कारण उनके खिलाफअनुचित बर्ताव किया गया। लार्ड पाल को ब्रिटेन की राजनीति में तहलका मचा देने वाले खर्च घोटाला मामले में दोषी ठहराया गया था। वर्ष 2010 के इस मामले में फंसे अधिकांश सांसद प्रतिनिधि सभा के सदस्य थे। लार्ड पाल उन तीन एशियाई सदस्यों में से एक थे जो ऊपरी सदन के सदस्य थे और जिनके खिलाफ इन आरोपों की जांच की गई थी । ब्रिटिश अखबार (द गार्डियन) ने ब्रिटेन स्थित कापारो समूह के प्रमुख लार्ड पाल के हवाले से कहा किअकेले वित्त वर्ष 2010 में मैंने दस लाख पाउंड का दान किया था। क्या कोई ऐसा सोच सकता है कि 41 हजार पाउंड की खातिर मैं देश को लौटूंगा। उन्होंने कहा कि हाउस आफ लार्ड की उप समिति के संज्ञान में 20 मामले लाए गए थे लेकिन उसने उनमें से चार की जांच करने का फैसला किया। उन चार मे से उन्होने तीन लोगों को दोषी ठहराया जो एशियाई थे। लार्ड पाल का मानना है कि उनके सदन का उपप्रमुख बनने तथा प्रिवी का काउंसलर बनने से उनके साथी सदस्यों को उनसे ईर्ष्या हो गई थी इसलिए वह नस्लवाद के शिकार बने । लार्ड पाल ने कहा कि भारत में मेरी खास साख रही है और एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो यह माने कि मेरे साथ नस्ली बर्ताव नहीं किया गया। कई भारतीयों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि लार्ड पाल आप कहते थे कि हमने इस देश से नस्लवाद पर जीत हासिल कर ली है और यदि नस्लवाद नहीं है तो और क्या है। लार्ड पाल ने इस बात से इंकार किया कि इस प्रकरण के कारण उन्हें बहुत ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे पक्का विश्वास है कि मेरे साथ गलत किया गया इसलिए मुझे किसी तरह की शर्म महसूस नहीं हुई। इस वर्ष हाउस आफ लार्डस में फिर लौटने वाले 81 वर्षीय इस उद्यमी ने कहा कि उन्होंने राजनीति में इतनी क्रूरता, इतनी गंदगी कभी नहीं देखी थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सदन को छोड़ना चाहते हैं लार्ड पाल ने कहा कि आप इस सदन को छोड़ नहीं सकते हैं । आप इस्तीफा नहीं दे सकते हैं ।यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने यह नहीं सोचा कि दोबारा इस देश में कभी नहीं लौटना चाहिए । लार्ड पाल ने कहा बिल्कुल सोचा लेकिन फिर बाद में मेरे मन में विचार आया कि मुझे अपने अनुभव और अपने विचारों से दुनिया को अवगत कराना चाहिए। देश छोडना हार थी और मैं हार कभी स्वीकार नहीं करूंगा।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:09 AM
यूनान को अब भी यूरो क्षेत्र में बनाए रखना चाहता है जी आठ

कैंप डेविड (अमेरिका)। यूनान के आर्थिक संकट के कारण यूरोप की अर्थव्यवस्था पर मंडरा रहे खतरे के बावजूद जी आठ समूह ने इसे यूरो क्षेत्र में बनाए रखने का समर्थन किया है। अमेरिका में आयोजित आठ देशों के समूह (जी आठ) के सालाना सम्मेलन में सभी सदस्यों ने यूरोप में कटौती प्रस्ताव का भी काफी हद तक समर्थन किया। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रूस, इंग्लैंड और अमेरिका के आठ देशों के समूह जी आठ ने शनिवार को सम्मेलन के समापन पर संयुक्त बयान में कहा कि हम सभी देश अपने देशों की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और उसे दोबारा से मजबूत बनाने के लिए सभी उचित कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूरो क्षेत्र के इस आर्थिक संकट को दुनिया और समान मुद्रा वाले 17 देशों की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया। सम्मेलन में यूनान की आंतरिक राजनीतिक अस्थिरता और उसका आर्थिक संकट मुख्य मुद्दा रहा। इसके साथ ही स्पेन और इटली की अनिश्चितता भी चर्चा के मुख्य बिन्दु रहे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:10 AM
शिकागो सम्मेलन से तैयार होगी अफगान सहयोग की रूपरेखा : नाटो

वाशिंगटन। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का कहना है कि शिकागो शिखर सम्मेलन से अफगानिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की रूपरेखा तैयार होगी। नाटो महासचिव जनरल फॉग रासमुसेन ने कहा कि हम इस बात का खाका तैयार करेंगे कि कैसे अफगानिस्तान का सहयोग करेंगे। हम अफगानिस्तान के लिए नए मिशन, प्रशिक्षण, सलाह और सहयोग को लेकर नई दिशा तय किए जाने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अफगान सुरक्षा बलों को स्थापित करने में पूरी भूमिका निभाएंगे। अफगानिस्तान को लेकर अन्य देशों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। रासमुसेन में कहा कि नाटो सम्मेलन में अगले दो दिनों के दौरान अफगानिस्तान में हो रही प्रगति को लेकर चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:10 AM
विकास और नौकरी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए : ओबामा

वॉशिंगटन। कैंप डेविड में दो दिवसीय बैठक के बाद जीआठ देशों के नेता इस बात पर सहमत हो गए हैं कि विकास और नौकरियां उनकी ‘शीर्ष प्राथमिकता’ होनी चाहिए और कहा कि स्थिर, विकासशील यूरोपीय अर्थव्यवस्था हर किसी के हित में है । यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कही है। कैंप डेविड शिखर सम्मेलन के अंत में ओबामा ने शनिवार को कहा कि जैसा कि यहां सभी नेता सहमत हुए, विकास और नौकरियां हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए । स्थिर, विकासशील यूरोपीय अर्थव्यवस्था अमेरिका सहित हर किसी के हित में है। जी-आठ विश्व की आठ बड़ी आर्थिक शक्तियों का समूह है। इसमें अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, कनाडा और रूस शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:10 AM
सुरक्षा परिषद के सभी प्रस्तावों पर अमल करे: जी-8

वाशिंगटन। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर गहरी चिंता जाहिर करते हुए जी-8 देशों ने ईरानी नेतृत्व का आव्हान किया है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी प्रस्तावों का पालन करे। ‘कैंप डेविड घोषणा’ में शनिवार को जी-8 देशों के नेताओं ने ईरान से यह भी कहा कि वह परमाणु अप्रसार संधि के तहत प्रतिबद्धताओं को भी माने। जी-8 में अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, कनाडा और रूस शामिल हैं। जी-8 की ओर से कहा गया है कि हम ईरान से यह कहना चाहते हैं कि वह बिना देर किए हुए अपने परमाणु कार्यक्रम से जुड़े सभी मुद्दों को हल करे। दुनिया के अमीर देशों के नेताओं ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत की बहाली का स्वागत किया। इन नेताओं ने कहा कि हम ईरान से आग्रह करते हैं कि मानवाधिकारों और बुनियादी आजादी को कायम रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:11 AM
अफगानिस्तान में 2014 के बाद रहेंगे 200 ब्रिटिश सैनिक

लंदन। अफगानिस्तान में 2014 के बाद ब्रिटेन के करीब 200 सैनिक तैनात रह सकते हैं। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अफगानिस्तान में दिसंबर, 2014 तक सभी सैन्य अभियानों को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। बीबीसी के मुताबिक माना जाता रहा है कि इस समय सीमा के बाद भी करीब 200 सैनिक अफगानिस्तान में तैनात रह सकते हैं। वर्ष 2001 में अमेरिका के नेतृत्व में हुए हमले के बाद से ब्रिटेन के सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:11 AM
इटली ने 1,400 साल पुराना जैतून का पेड़ समर्पित किया मिशेल ओबामा को

लंदन। अमेरिका में स्वस्थ खानपान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने की अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इटली ने अपने 1 हजार 400 साल पुराने जैतून के एक पेड़ का नाम मिशेल पर रखा है। सातवीं शताब्दी के ‘द क्वीन’ को मिशेल को समर्पित किया गया है। मिशेल ने स्वस्थ जीवन शैली और स्वस्थ खानपान को बढ़ावा देने के लिए ‘लेट्स मूव’ अभियान के माध्यम से बहुत प्रयास किए हैं। स्वस्थ खानपान की परंपरा इटली और अन्य भूमध्य सागरीय देशों में भी अपनाई गई है। लेसे प्रांत ने एक बयान में कहा है कि मिशेल के अभियान ने भूमध्य सागरीय आहार की जरूरत में एक समानता दशाई है। इटली के भूमध्य सागरीय आहार के बारे में 25 मई को दक्षिणी पुग्लिया क्षेत्र में एक औपचारिक समर्पण समारोह होगा।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:12 AM
मिशेल ने की नेताओं की पत्नियों के भोज की मेजबानी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही कैंप डेविड में जी-8 शिखर सम्मेलन में व्यस्त हैं, लेकिन उनकी पत्नी मिशेल ने विभिन्न नेताओं की पत्नियों के लिए अलग से दोपहर के भोज का आयोजन किया। इस दौरान व्हाइट हाउस की रसोई में बना भोजन परोसा गया। भोज में मछली के पकवान सहित कई लजीज व्यंजन परोसे गए। भोजन को शेफ जोस आंदे्रस ने तैयार किया था। जामुनी रंग की पोशाक पहनी मिशेल ने पूरी खुशमिजाजी के साथ मेहमानों का स्वागत किया। इसमें भाग लेने वाली सभी वैश्विक नेताओं की पत्नियां भोज में शामिल हुई।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:12 AM
सीरिया को लेकर कोफी अन्नान की योजना को जी-8 का समर्थन

वाशिंगटन। विश्व के अमीर देशों के संगठन ‘जी-8’ के नेताओं ने सीरिया में चल रहे संकट को हल करने के लिए कोफी अन्नान की ओर से तैयार की गई योजना का समर्थन किया है। जी-8 नेताओं ने शनिवार को कहा कि सीरिया की सरकार और सभी पक्षों को संयुक्त राष्ट्र एवं अरब लीग के संयुक्त विशेष दूत कोफी अन्नान की छह सूत्रीय योजना को लागू करने की प्रतिबद्धता का तत्काल पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम कोफी अन्नान के प्रयास का समर्थन करते हैं और यहीं से राजनीतिक बदलाव की प्रक्रिया की शुरुआत होने की उम्मीद भी करते हैं। जी-8 की ‘कैंप डेविड घोषणा’ में सीरिया सरकार आव्हान किया गया है कि वह अपने जरूरतमंद लोगों तक कानून के मुताबिक मानवीय सहायता पहुंचने दे। उसका कहना है कि हम सीरिया में संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन की तैनाती का स्वागत करते हैं और सभी पक्षों, खासकर सीरियाई सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस मिशन के साथ पूरा सहयोग करे। इन देशों ने कहा कि सीरिया में हुए हाल के आतंकवादी हमलों की हम निंदा करते हैं। हमें क्षेत्रीय शांति एवं मानवीय स्थिति को लेकर चिंता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:13 AM
उत्तरी इटली में भूकंप के झटके, तीन व्यक्तियों की मौत, 50 घायल

रोम। उत्तरी इटली में भूकंप का तगड़ा झटका आने से घबराए लोग सड़कों पर निकल आए जबकि इस भूकंप में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और कम से कम 50 अन्य घायल हो गए। इमिलिया रोमैगना क्षेत्र से वेनिस तक के पूर्वोत्तर प्रायद्वीप में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बोलोगना से 36 किलोमीटर उत्तर में फिनाले इमिलिया में स्थित था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और यह करीब 20 सेकंड तक महसूस किया गया, इसके बाद भी कई झटके आए। इससे पहले 4.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके इटली की आर्थिक एवं वाणिज्यिक राजधानी मिलान के पास लोमबार्डी क्षेत्र में महसूस किए गए। यह झटके एतिहासिक मोडेना, मांटुआ, फेरारा और रोविगो में भी महसूस किए गए। बचाव सेवाओं ने कहा कि भूकंप में मारे गए लोगों में रात्रिकालीन पारी में कार्य करने वाले श्रमिक थे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:13 AM
जावेद ने कॉपीराइट बिल पारित करने के लिए सरकार की प्रशंसा की

मुंबई। मशहूर लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने संशोधनों के साथ कॉपीराइट विधेयक को पारित करने के लिए सरकार एवं विपक्षी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि इस विधेयक के पारित होने के बाद लेखकों, गीतकारों, गायकों और कम्पोजरों को म्यूजिक कंपनियों से सुनिश्चित रूप से रायल्टी मिलने लगेगी। उल्लेखनीय है कि बहुप्रतीक्षित कॉपीराइट विधेयक को राज्यसभा ने पारित कर दिया। अख्तर ने कहा कि राज्यसभा में विधेयक तभी पारित होता है जब अन्य दल भी इसके समर्थन में होते हैं। वह इसलिए भी खुश हैं कि कोई भी दल इसके खिलाफ नहीं था। उन्होंने विधेयक को मंजूरी दिए जाने के लिए सरकार और अन्य दलों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:14 AM
अमिताभ ने अपनी पोती के नाम की पुष्टि की

मुम्बई। हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने अंतत: इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी पोती का नाम आराध्या है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ की बहु ऐश्वर्या राय ने गत वर्ष 16 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था और इसके साथ ही उसके नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गई थी। करीब चार महीने तक ‘बेटी बी’ नाम से बुलाए जाने के बाद, ऐसी खबरें आई थी कि बच्चन परिवार की नई सदस्य का नाम आराध्या रखा गया है। अमिताभ ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोती को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उसका नाम आराध्या है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:15 AM
आरडीबी भारत में खोलेगा स्टूडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में ‘साडी गली’ गाने के जरिए अपनी क्षमता का लोहा मनवाने वाला ब्रिटेन का लोकप्रिय भांगड़ा बैंड आडीबी (रिदम, धोल बास) भारत में अपना एक स्टूडियो खोलने की योजना बना रहा है क्योंकि उनका मानना है कि बॉलीवुड उनकी तरह के संगीत के लिए सबसे बड़ा बाजार है। आरडीबी एक पंजाबी डी जे की टीम में तीन लोग कुली, मंज और सुर्ज हैं जो परंपरागत पंजाबी गानों को पश्चिमी तथा पंजाबी गानों को मिलाकर बजाते हैं। आडीबी के सदस्य सुर्ज ने कहा कि बॉलीवुड का बाजार विभिन्न तरह के संगीत के लिए अपने दरवाजे खोले रखता है और हमारे बैंड को प्यार करता है। निश्चित रूप से मैं कहूंगा कि बॉलीवुड हमारे तरह के संगीत के लिए सबसे बड़ा बाजार है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:16 AM
किसी को नहीं था पटकथा पर विश्वास

मुम्बई। निर्देशक अनुराग कश्यप इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी तीन फिल्में इस समय चल रहे कान फिल्म महोत्सव के विभिन्न वर्ग में दिखाई जा रही हैं लेकिन उनका मानना है कि दो भागों में बनने वाली प्रतिशोध की कहानी ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ की पटकथा पर शुरू में किसी ने विश्वास ही नहीं किया था। अनुराग ने कहा कि ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ एक ऐसी फिल्म है जिस पर लोग विश्वास नहीं करते थे। मैं इस पर काफी समय से फिल्म बनाना चाह रहा था। लोगों ने मुझसे सवाल किया कि क्यों मैं इस फिल्म पर काम करना चाह रहा हूं और ‘देव डी’ जैसी फिल्मों पर नहीं जो एक सफल फिल्म थी। उन्होंने कहा कि मैं एक ही काम को फिर से करने में विश्वास नहीं करता, लेकिन तभी वायकॉम 18 के लोग यह जानकार आगे आए कि इसमें कोई चर्चित अभिनेता नहीं है, यह दो भाग में है और बहुत लंबी है। पहले से ही कान में मौजूद कश्यप ने कहा कि वह पूरी व्यग्रता के साथ ‘वासेपुर’ के दो भागों के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:17 AM
जी-8 के भोज में शामिल हुए नूई और शाह

वाशिंगटन। अमेरिका के कैंप डेविड में जी-8 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान दोपहर के भोज में भारतीय मूल के दो अमेरिकी राज शाह और इंदिरा नूई शामिल हुए। इन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आमंत्रित किया था। ‘यूएसएड’ प्रशासक शाह और पेप्सीको की प्रमुख इंदिरा उन मेहमानों में शमिल थे जिन्हें जी-8 के दोपहर के भोज की चर्चा के लिए दावत दी गई थी। इस भोज में तंजानिया के राष्ट्रपति जकाया किकवेते, घाना के राष्ट्रपति जॉन एवांस अटा माइल्स, इथोपिया के प्रधानमंत्री मेलेस जेनावी और बेनिन के राष्ट्रपति एवं अफ्रीकी संघ के प्रमुख बोनियाई को भी दावत दी गई थी। इस मौके पर ओबामा ने कहा कि शायद यह पहला मौका है, जब जी-8 के सम्मेलन में कारोबारी लोगों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर प्रगति के लिए कारोबारी जगत के लोगों का साथ आना जरूरी है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:18 AM
विश्व और ओलम्पिक चैम्पियन सहित सौ महिला पहलवानों का दिल्ली में लगेगा मेला

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब विश्व और ओलम्पिक चैम्पियन सहित दुनिया के 22 देशों से करीब सौ महिला पहलवानों का मेला भारत में लगेगा। यह मौका तीन दिवसीय इंडियन ग्रां प्री कुश्ती में होगा, जो 25 मई से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के खास बात यह है कि इसमें लंदन ओलम्पिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली मौजूदा महिला पहलवान सहित अनेक ओलम्पियन और विश्व चैम्पियन महिला पहलवान भाग ले रही हैं। लंदन ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी फ्रांस की वेसकन सेंथिया और मंगोलिया की ओशिरबेट बरमा भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ओशिरबेट ने हाल ही में क्वालीफाईग टूर्नामेंट के 72 किलो वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब फीला से मान्यता प्राप्त दुनिया की चोटी की महिला पहलवानों को भारत आने का मौका मिल रहा है । भारत में पहलवानों को ठहराने और खाने पाीने व्यवस्था पांच सितारा होटल में की गयी है। पुरूष फ्री स्टाइल के अलावा महिला फ्री स्टाइल में 48 से लेकर 72 किलों तक कुल सात वजन वर्गो में मुकाबले होने है जिसमें लंदन ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई करने वाली गीता भारत के 14 महिला पहलवानों के दल की अगुवाई करेगी। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (फीला) के नियमों के अनुसार मेजबान देश होने के नाते भारत की दो टीमें इस ग्रां प्री में उतरेगी। अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका, ईरान, अजरबैजान, जापान, थाईलैंड, कजाकिस्तान, कोरिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, बेलारूस, फ्रांस और मंगोलिया आदि देशों ने अपनी महिला पहलवानों को भेजने की सूचना आयोजन समिति को दे दी है। पाकिस्तान की महिला टीम के बारे में पूछने पर अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तान की किसी महिला पहलवान अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ से मान्यता प्राप्त नहीं है, इसलिए महिला वर्ग में उनकी टीम आने का सवाल नहीं होता है, लेकिन पाकिस्तान की पुरूष टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा फायदा भारत की युवा महिला पहलवानों मिलेगा, जो कुश्ती में आना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती के इतिहास में महिला पहलवान गीता ने पहली बार ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। गीता ने अजरबैजान में हुई लंदन ओलम्पिक खेलों के लिये एशिया की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के 55 किलो वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ओलिम्पिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है। गीता को 27 जुलाई से शुरू हो रहे लंदन ओलम्पिक खेलों की महिला कुश्ती में देश का प्रतिनिधित्व करना है। अग्रवाल ने कहा कि भारतीय महिला पहलवानों को दुनिया की चोटी के पहलवानों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:19 AM
चेल्सी ने म्यूनिख का सपना तोड़कर पहला चैम्पियंस लीग खिताब जीता, द्रोग्बा बने हीरो

म्यूनिख (जर्मनी)। चेल्सी फुटबाल क्लब ने कल यहां बायर्न म्यूनिख का सपना तोड़कर उसके घरेलू स्टेडियम में पहला चैम्पियंस लीग खिताब जीतकर इतिहास रचा जिसमें दिदिएर द्रोग्बा उसके लिये नायक रहे। बायर्न एलियांज एरीना में खचाखच भरे स्टेडियम में 120 मिनट में परिणाम नहीं निकल सका क्योंकि दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी । जिसके बाद द्रोग्बा ने शूट आउट की निर्णायक पेनल्टी में गोल कर चेल्सी को खिताब जीतने में मदद की। द्रोग्बा ने 88वें मिनट में बराबरी गोल दागकर चेल्सी को बचाया था क्योंकि इससे पहले लग रहा था कि बायर्न म्यूनिख के लिये थामस मूलर का गोल निर्णायक साबित होगा, जिससे दोनों टीमें 90 मिनट के मैच के बाद 1-1 से बराबरी पर थी। बायर्न म्यूनिख के लिये यह हार काफी निराशाजनक रही, जिसमें उनके मिडफील्डर बास्टियन श्वेंस्टाइगर अंतिम किक में चूक गए, जिससे द्रोग्बा को चेल्सी के महान खिलाड़ियों की सूची में स्थान पक्का करने का मौका मिला। चेल्सी के गोलकीपर पेट्र चेच भी उसके लिये एक और हीरो रहे जिन्होंने अतिरिक्त समय में बायर्न की पेनल्टी में आर्येन रोबेन के शाट को विफल किया और टीम को शूट आउट में पहुंचाने में मदद की। द्रोग्बा के लिये विजयी स्पाट किक बेहतरीन रही और आईवरी के इस 34 वर्षीय स्ट्राइकर के लिये यह शाट परीकथा के अंत की तरह रहा क्योंकि उन्हें चार साल पहले मास्को में चैम्पियंस लीग के फाइनल के दौरान अंतिम मिनटों में मैदान से बाहर कर दिया गया था, जिसमें चेल्सी को हार मिली थी। द्रोग्बा ने कहा, ‘मास्को में यह काफी कठिन रहा था क्योंकि खिलाड़ियों, क्लब और प्रशंसकों के लिए यह काफी दर्दनाक था। आज हम इसे बदलने में सफल रहे और यह मैच काफी रोमांचक रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चेल्सी को खुशी देना चाहता था इसलिये मैं खुश हूं कि हम प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने में सफल रहे।’ चेल्सी के लिये यह जीत शानदार रही जिसका भाग्य रोबर्टो डि माटियो की नियुक्ति के बाद बदल गया, जिन्हें मार्च में आंद्रे विलास बोआस की बर्खास्तगी के बाद अंतरिम मैनेजर नियुक्त किया गया था। डि माटियो ने क्लब को 15 दिन के अंदर ही चैम्पियंस लीग और एफए कप के खिताब दिला दिये हैं जिससे अब वह क्लब के पूर्ण कालिक मैनेजर के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। चेल्सी क्लब ने पहली बार यूरोपीय खिताब अपने नाम किया जिसका मतलब है कि अब वे टूर्नामेंट के विजेता के तौर पर अगले सत्र की चैम्पियंस लीग के लिये क्वालीफाई हो जायेंगे, भले ही उनका लीग अभियान खराब रहा हो। वहीं इस हार से बायर्न म्यूनिख का पांचवां यूरोपीय खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया । बायर्न के कोच जुप हेनकेक्स ने स्वीकार किया, ‘हमने कई मौके गंवाए।’ उन्होंने कहा, ‘हम ओवरआल अच्छा खेले और ज्यादातर समय गेंद हमारे खिलाड़ियों के पास थी।’ मूलर ने सातवें मिनट में बायर्न को बढत दिला दी थी, लेकिन द्रोग्बा ने 88वें मिनट में स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अतिरिक्त समय में बायर्न के पूर्व चेल्सी विंगर रोबेन पेनल्टी से चूक गये जिसका चेच ने शानदार बचाव किया । यह पेनल्टी द्रोग्बा के फ्रैंक रिबेरी को बेवजह गिराने के लिये मिली थी। मैच के दौरान बायर्न ने 35 बार गोल करने के प्रयास किए, जबकि चेल्सी ने नौ बार कोशिश की।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:20 AM
बीसीसीआई ने आईपीएल फाइनल के लिए पीसीबी प्रमुख को आमंत्रित किया

लाहौर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सकारात्मक संकेत देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ को चेन्नई में 27 मई को होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया है। अशरफ ने लंदन से कहा, ‘मैं इस आमंत्रण को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को सामान्य करने की दिशा में उठाये गये एक और सकारात्मक कदम के रूप में देखता हूं।’ उन्होंने पुष्टि कि कुछ दिन पहले उन्हें बीसीसीआई से ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिये आमंत्रित किया गया था। अशरफ ने कहा, ‘यह आमंत्रण मुझे भारत का दो दिन का दौरा करने की अनुमति देगा और मैं इस दौरे का इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड अधिकारियों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरू करने के लिये करूंगा।’ पीसीबी ने बीसीसीआई के उस फैसले का भी स्वागत किया है जिसमें भारतीय बोर्ड ने पाकिस्तान की ट्वेंटी-20 चैम्पियन सियालकोट स्टालियंस को इस साल की चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 में भाग लेने की अनुमति दी है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:20 AM
भूपति-बोपन्ना रोम मास्टर्स से बाहर

रोम। भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीय जोड़ी को यहां सेमीफाइनल में मार्सेल ग्रैनोलर्स और मार्क लोपेज से सीधे सेटों में हार से मिली हार से एटीपी टेनिस रोम मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। स्पेन की जोड़ी ने 2,427,975 यूरो ईनामी राशि के के क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एक घंटे पांच मिनट में जीत दर्ज की। भूपति और बोपन्ना के पास दूसरे सेट में दो ब्रेकप्वाइंट हासिल करने के बाद वापसी का मौका था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके। इसी सेट में वे तीन बार अपनी सर्विस गंवा बैठे। ग्रैनोलर्स और लोपेज ने क्वार्टरफाइनल में तीसरी वरीय माइकल लोड्रा और नेनाद जिमोनजिच को हराकर उलटफेर किया था।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:21 AM
जोकोविच और नडाल फिर होंगे रोम मास्टर्स के फाइनल में आमने सामने

रोम। दुनिया के नंबर एक और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को हराकर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना पांच बार के विजेता राफेल नडाल से होगा। इससे यह फाइनल भी पिछले फाइनल की तरह ही होगा जिसमें दोनों खिलाड़ी जोकोविच और नडाल आमने सामने थे। शीर्ष वरीय जोकोविच ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और पिछले हफ्ते के मैड्रिड चैम्पियन फेडरर के क्ले कोर्ट के शानदार अभियान को समाप्त किया। उन्होंने 6-2 , 7-6 से जीत दर्ज की। स्पेन के नडाल ने हमवतन डेविड फेरर को 7-6 , 6-0 से परास्त कर रोम मास्टर्स के सातवें फाइनल में जगह बनाई। दस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल इस तरह अपने कैरियर के 70वें एटीपी फाइनल में भाग लेंगे। नडाल और फेडरर इस समय रिकार्ड 20 मास्टर्स खिताब अपने नाम कर बराबरी पर हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:21 AM
अधिशेष गेहूं के बारे में जल्द फैसला करेगा मंत्री समूह

नई दिल्ली। मानसून से पहले बढ़ती भंडारण समस्या को देखते हुए खाद्य मंत्रालय राशन की दुकानों, खुले बाजार में बिक्री व निर्यात के जरिए सरकारी गोदामों से 1.5 करोड़ टन अधिशेष गेहूं का निपटान करने के रंगराजन समिति के सुझावों से जुड़ा प्रस्ताव जल्द ही मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) के समक्ष रखेगा। सरकार अपने गोदामों में चावल और गेहूं के स्टाक की बहुतायत की समस्या से जूझ रही है, क्योंकि उसके गोदामों में इन प्रमुख अनाजों का भंडार इस महीने के अंत तक 7.5 करोड़ टन हो जाने की उम्मीद है, जबकि सरकार के पास कुल 6.3 करोड़ टन अनाज की ही भंडारण सुविधा मौजूद है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के प्रमुख सी. रंगराजन की अगुवाई वाली एक समिति ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी थी और गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) एवं गरीबी रेखा से उपर (एपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों को एक करोड़ टन तथा खुले बाजार की बिक्री के जरिये उपयोगकर्ता उद्योगों को 30 लाख टन गेहूं जारी करने का सुझाव दिया था। इस समिति ने सरकारी गोदाम से 20 लाख टन गेहूं निर्यात करने का भी सुझाव दिया है। इसने 10 लाख टन गेहूं का निर्यात करने के लिए निजी व्यापारियों को प्रोत्साहन दिये जाने का भी पक्ष लिया है क्योंकि मौजूदा समय में गेहूं का निर्यात लाभप्रद नहीं है। सूत्रों के अनुसार वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुवाई वाला मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) इन सभी प्रस्तावों के बारे में विचार करेगा। समिति ने अनुमान लगाया है कि इन सबसे सरकार पर करीब 17,000 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा। उन्होंने कहा कि ईजीओएम की बैठक इस सप्ताह निर्धारित होने की संभावना है क्योंकि निर्णय शीघ्र लिया जाना है। सरकार नई गेहूं फसल के भंडारण को लेकर चिंतित है जो इस वर्ष रिकार्ड नौ करोड़ 2.3 लाख टन रहने का अनुमान है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चालू वर्ष में अभी तक पहले ही तीन करोड़ टन गेहूं की खरीद कर ली है और जून महीने के अंत तक यह आंकड़ा 3.5 करोड़ टन पहुंचने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:22 AM
शेयर बाजार में निकट भविष्य में गिरावट बने रहने के आसार

नई दिल्ली। यूनान में राजनीतिक उथल पुथल तथा रुपये के ताजा ऐतिहासिक निम्न स्तर पर पहुंचने जैसे तमाम नकारात्मक संकेतों के बीच बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजार में निकट भविष्य में गिरावट जारी रहेगी। बाजार विश्लेषक व्यापक तौर पर शुक्रवार को बाजार के मामूली लाभ दर्ज होने से खुश नहीं हैं जिसकी तेजी का कारण एसबीआई का शानदार तिमाही प्रदर्शन था। विश्लेषकों को रुपये पर जारी दबाव को लेकर चिंता बनी हुई है जो पिछले सप्ताह सर्वाेच्च निम्न स्तर पर आ गया था। सीएनआई रिसर्च के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किशोर ओस्तवाल ने कहा, शुक्रवार को एसबीआई के शानदार नतीजों की वजह से बाजार में तेजी थी। अब सब कुछ रुपये पर निर्भर करता है। अगर सरकार रुपये के संदर्भ में कोई कार्रवाई करती है तो निफ्टी 5,050 अंक के स्तर को छू सकता है। सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 140 अंक अथवा 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,152.75 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया 54.42 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। एक समय शुक्रवार को रुपया 54.91 रुपये प्रति डालर के स्तर तक नीचे चला गया था, जो अब तक की सर्वोच्च गिरावट थी। बोनान्जा पोर्टफोलिया के उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि वैश्विक घटनाक्रमों और घरेलू घटनाओं के कारण बाजार काफी उतार चढ़ाव वाला हो चला है। यूनान के राजनीतिक उथल पुथल के कारण पूरी दुनिया में धारणा अनिश्चित बनी हुई है। बाजार में आगे और गिरावट आने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी का उच्च स्तर पर प्रतिरोध 4,950 के अंक पर मौजूद है। इंवेन्चर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख मिलन बाविशी के अनुसार, डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट आयात के बढ़ने तथा अधिक मुद्रास्फीति, बढ़ते राजकोषीय घाटे और नीतिगत ठहराव की स्थिति के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों के सुस्त अंत:प्रवाह से है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय मुद्रा में गिरावट जारी रहेगी और मध्यम अवधि में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 55-57 रुपये प्रति डालर के दायरे में रह सकता है जिसका कारण विदेशी निधियों का अधिक बर्हिप्रवाह है। कोटक महिन्द्रा के ट्रेजरी प्रमुख मोहन सिनॉय ने कहा, अल्पावधि में रुपये की गिरावट ज्यादा लग सकती है और इसलिए इसमें 55 रुपए की सीमा के भीतर 53 और 53.5 रुपये प्रति डालर के बीच मजबूती की संभावना है। हालांकि मध्यावधि में रुपये के 57 रुपये प्रति डालर के स्तर तक गिरने का जोखिम है। चालू सप्ताह में निवेशक भी आईटीसी, टाटा पावर और भेल जैसी ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही कार्यपरिणामों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा बाजार विशेषज्ञ कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर रखे हुए है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:22 AM
केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुमति में विलंब से अटकीं कई रेल परियोजनाएं : रॉय

कोलकाता। रेल मंत्री मुकुल रॉय का कहना है कि रेलवे की कई परियोजनाओं में इसलिए विलंब हो रहा है, क्योंकि रेलवे की भूमि के व्यवसायिक उपयोग के लिए मंत्रिमंडल से पहले अनुमति लेने की जरूरत होती है। रॉय ने कहा, ‘विश्व स्तरीय स्टेशनों, बहुद्देशीय स्टेशनों और ईस्टर्न फ्रेट कॉरीडोर के निर्माण में विलंब हो रहा है। सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत आने वाली कई परियोजनाएं भी रूकी हैं, क्योंकि हमें रेलवे की भूमि के व्यवसायिक उपयोग के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से पूर्व में अनुमति लेना जरूरी है।’ समस्या के समाधान के लिए रॉय और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने तीन दिन पहले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की। वित्त मंत्रालय के वित्त सचिव और सचिव :व्यय: भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि यह मुद्दा जल्द ही हल कर लिया जाएगा।’ मार्च 2011 में मंत्रिमंडल सचिवालय ने एक परिपत्र जारी कर, किसी भी सरकारी भूमि को लीज पर देने के लिए कैबिनेट की मंजूरी अनिवार्य कर दी गई थी। रेलवे की भूमि के व्यवसायिक उपयोग के जरिये अतिरिक्त राजस्व जुटाने के महत्व पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि वह खाली पड़ी भूमि का विज्ञापनों के लिए उपयोग करना चाहते हैं। रेलवे आधुनिकीकरण समिति की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के पास शहरी केंद्रों में 10,000 एकड़ अतिरिक्त भूमि है जिसे व्यवसायिक उपयोग के लिए चिह्नित किया गया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कुल रिक्त रेलवे भूमि 1.13 लाख एकड़ है। पटरियों की सर्विसिंग और प्रबंधन तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए आवश्यक रिक्त भूमि का बड़ा भाग पटरियों के किनारे लंबी पट्टियों के रूप में है। रेल मंत्री ने कहा कि भूमि का बड़ा भाग रेलवे की, भविष्य की जरूरतों को पूरी करने के उद्देश्य से विभिन्न अवसंरचनागत परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मंत्रालय कोई भी फैसला करने से पहले रेलवे की सुरक्षा के बारे में अनिल काकोदकर पैनल की रिपोर्ट स्वीकार करेगा, राय ने कहा कि रिपोर्ट पर विभिन्न स्तरों पर चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट में सुरक्षा उपकर लगाने का सुझाव दिया गया है। राय ने कहा, ‘रिपोर्ट में जो भी स्वीकार्य होगा, उसे जरूर अपनाया जाएगा।’ रेलवे की वित्तीय हालत के बारे में रॉय ने कहा ‘वित्तीय समस्या तो है लेकिन भारतीय रेलवे बीमार नहीं है। धन के अभाव में हम कोई परियोजना नहीं रोकेंगे।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के लिए मंत्रालय ने केंद्र सरकार से 1,29,000 करोड़ रूपये का सकल बजटीय समर्थन मांगा है। रॉय ने कहा, ‘इसके लिए हमने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से अनुरोध किया है।’ उन्होंने बताया कि छठें वेतन आयोग की रिपोर्ट के बाद रेल विभाग को अपने कर्मचारियों के वेतन पर सालाना 73,000 करोड़ रूपये खर्च करना पड़ता है। रेल मंत्री ने कहा कि 129 नयी लाइनें बिछाने, 46 आमान परिवर्तन और 66 लाइनों को दोहरीकरण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी अगुवाई में रेलवे उस ‘विजन 2020’ को आगे बढ़ाएगा, जिसे रेल मंत्री के तौर पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने तैयार किया था। पश्चिम बंगाल के दानकुनी इलाके में डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी काम शुरू करने के लिए तैयार है। राय ने बताया ‘कुछ ही दिनों में इसे चालू कर दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि रायबरेली में एक रेल कोच फैक्टरी और बिहार के छपरा में व्हील एक्सल फैक्टरी भी काम शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि रेलवे जल्द ही ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना लेने जा रही है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:23 AM
भारत के अर्द्धसैनिक बलों के लिए 29 हजार से ज्यादा एके-47 खरीदे गए

नई दिल्ली। आतंकवादियों और माओवादियों से लड़ने के लिए ए-के 47 देश के अर्द्धसैनिक बलों का पसंदीदा हथियार बना हुआ है। पिछले तीन वर्षों में सीआरपीएफ, बीएसएफ और एनएसजी जैसे बलों को 29 हजार से ज्यादा ऐसे राइफलों की आपूर्ति की जा चुकी है। अमेरिका एवं इस्राइल से खरीदे गए अन्य अत्याधुनिक हथियारों की तुलना में रूसी मूल के इस राइफल को ज्यादा खरीदा गया। आईटीबीपी, सीआईएसएफ और असम राइफल्स सहित सुरक्षा बलों के लिए 2010-2013 के दौरान ऐसे 29260 हथियार खरीदे गए जबकि एक्स-95 और एसआईजी श्रेणी के 17609 हथियारों का ही आयात हुआ। नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के लिए 18 हजार एके 47 खरीदे गए वहीं भारतीय हवाई अड्डों की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के लिए 7921 राइफल खरीदे गए। नेपाल और भूटान की सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के लिए 2719 राइफल खरीदे गए । भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के लिए 620 ‘एवतोमात कलाशनिकोव’ राइफल खरीदे गए। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘भारतीय सुरक्षा बलों के लिए एके श्रेणी के राइफल प्रयोग और अनुकूलन के मायने में बेहतरीन हैं। चाहे वह माओवाद विरोधी अभियान हो या आतंकवाद विरोधी अभियान, इस हथियार ने अच्छे परिणाम दिए हैं।’

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:23 AM
टैंकर और जवानों को ले जा रहे वाहन की टक्कर में चार की मौत

शहडोल (मप्र)। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर जयसिंहनगर थानांतर्गत पंधा बाजार मोड़ पर आज सुबह एसएएफ की 29वीं बटालियन से भरे वाहन एवं एसिड से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो जाने से चार जवानों की मृत्यु हो गई तथा 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार 29वींं बटालियन के जवान दतिया से शहडोल आ रहे थे, तभी पंधा मोड़ पर शहडोल से रीवा जा रहा टैंकर तेज गति के कारण पलट गया और सैनिक वाहन को टक्कर मारता हुआ उस पर गिर गया। इस घटना में तीन जवानों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कंपनी कमांडर महाराज सिंह, प्लाटून कमांडर धर्मपाल सिंह, हवलदार गोपाल सिंह तथा आनंद सिंह के रूप में हुई है। घायलों को शहडोल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल 6 जवानों को जबलपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीरज दुबे तथा पुलिस अधीक्षक सुधीर लाड वरिष्ठ अधिकारियों सहित घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:24 AM
वर्ष 2015 तक 10,000 करोड़ रु का हो जाएगा इत्र उद्योग

नई दिल्ली। देश में इत्र का व्यापार 2015 तक बढकर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है जिसमें डियोड्रेंट तथा परफ्यूम जैसे उत्पादों का कारोबार शामिल है। उद्योग मंडल एसोचैम ने एक अनुसंधान में यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें कहा गया है कि खुशबू का यह उद्योग इस समय लगभग 3,700 करोड़ रुपये का है और 40 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर से बढ़ रहा है। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा, भारत में इत्र उद्योग अभी शुरआती चरण में है, लेकिन बढ़ती जागरकता तथा वरीयता से इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। अध्ययन के अनुसार इस समय भारतीय डियोड्रेंट बाजार 1,800 करोड़ रुपए का है और यह सालाना 55 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। परफ्यूम बाजार 1,500 करोड़ रुपए का है और लगभग 30 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है। इसी तरह रोल आन डियोडे्रट का बाजार 400 करोड़ रुपए का है और इस खंड में कुछ ब्रांड ही है। उल्लेखनीय है कि देश में परफ्यूम खंड में अरमानी, बरबेरी, डियोर तथा फेरारी प्रमुख बं्राड है जबकि डियोड्रेंट श्रेणी में एक्स, पार्क एवेन्यू, निवीया, सेट वेट, वाइल्ड स्टोन, गार्नियर व यार्डले प्रमुख हैं। अध्ययन में कहा गया है कि गैर महानगरीय शहरों व कस्बों में इन उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। आय के साथ जीवन शैली में बदलाव से भी डियो व परफ्यूम की मांग बढ़ी है। इसके अनुसार, टियर टु व टियर थ्री बाजारों में खुशबू उत्पादों की बढती मांग इस उद्योग को प्रमुखता से आगे बढ़ा रही है। यही कारण है कि कंपनियां भी अब अपना ध्यान महानगरों से इतर बाजारों पर केंद्रित कर रही हैं। इसके अलावा परफ्यूम को बेहतर उपहार विकल्प भी माना जाता है और कंपनियां ग्राहकों को रिझाने व बिक्री बढ़ाने के लिए बेहतर पैकेजिंग पर ध्यान दे रही हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:24 AM
सिंधिया ने किया आईपीएल का बचाव

ग्वालियर (मप्र)। आईपीएल को लेकर चल रहे विवादों के बीच केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस ट्वेंटी 20 लीग का बचाव किया है। सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आईपीएल एक अच्छा प्रारूप है और इसमें देश एवं विदेश के मशहूर खिलाड़ी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके जरिए नई-नई प्रतिभाएं सामने आयी हैं तथा इसे खेल भावना से लेना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने स्वीकार किया कि आईपीएल में कुछ अनियमितताएं और विवाद सामने आए हैं, लेकिन बीसीसीआई ने उन पर कार्रवाई की है। मुंबई में शाहरूख विवाद के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:24 AM
आपत्तिजनक एसएमएस : व्यक्ति की शिकायत पर पुनर्विचार करेगा

नई दिल्ली। एक सत्र अदालत ने एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से एक व्यक्ति की शिकायत पर पुनर्विचार करने को कहा है। व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी के रिश्तेदार उसे आपत्तिजनक एसएमएस भेजते हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार खन्ना ने मजिस्ट्रेट की अदालत से याचिका पर पुनर्विचार करने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम लगाने पर विचार करने को कहा है क्योंकि एसएमएस ‘पूरी तरह आपत्तिजनक’ हैं। न्यायाधीश ने कहा, ‘आईटी अधिनियम की धारा 66ए की एकमात्र जरूरत है कि जो संदेश भेजा गया है वह पूरी तरह आपत्तिजनक या खतरनाक प्रकृति का हो । निचली अदालत ने आरोपों पर इस कोण से पूरी तरह विचार नहीं किया है।’ अदालत मोहम्मद अमजद की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिन्होंने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ याचिका दायर की थी। अमजद ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी शादी 2005 में लड़की के इस्लाम धर्म अपनाने के बाद हुई और उनके ससुराल के लोग शादी के खिलाफ थे और उनकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए षड्यंत्र रचा। उन्होंने आरोप लगाया कि रिश्तेदारों ने धोखाधड़ी कर उसकी पत्नी को 20 लाख रुपये दिए जो उसकी पत्नी ने वापस अपने परिजनों को लौटा दिए। बहरहाल उनकी पत्नी साराह ने बयान दिया कि वह अमजद के साथ नहीं रहना चाहती। अमजद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के परिजनों ने उसे आपत्तिजनक एसएमएस भेजने शुरू कर दिए, ताकि उसकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा सके।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:25 AM
बीसीसीआई-आईपीएल कर मामलों से निपटेगी आयकर विभाग की विशेष इकाई

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बीसीसीआई और आईपीएल के मूल्यांकन और जांच के लिये एक विशेष आडिट टीम बनायी है। वित्तीय वर्ष 2010-11, 2011-12 के लिए बीसीसीआई के कर निर्धारण और क्रिकेट बोर्ड को मिलने वाली आयकर छूट तथा ट्वेंटी-20 इंडियन प्रीमियर लीग के विभिन्न चरणों और विभिन्न राज्य क्रिकेट संघों के खिलाफ जांच आयकर विभाग की केंद्रीय कर इकाई द्वारा की जाएगी। आयकर विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘देश में कई कार्यालय बीसीसीआई के कर निर्धारण से निपट रहे थे, जिसमें क्रिकेट बोर्ड को मिलने वाली आयकर छूट भी शामिल है। इसलिये लगा कि इन सब प्रक्रियाओं में आसानी के लिये इनका केंद्रीकरण कर एक इकाई के अंतर्गत ला दिया जाये।’ एक बार ये मामले केंद्रीय कर इकाई के अंतर्गत आने शुरू हो जायेंगे तो इनकी कार्रवाई तेजी से होगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:25 AM
प्रतिबंध के बावजूद व्यापारी कर रहे हैं फल पकाने के लिये कार्बाइड का इस्तेमाल

नई दिल्ली। फल को कृत्रिम तरीके से पकाने के लिये इस्तेमाल होने वाले कैल्शियम कार्बाइड पर लगे प्रतिबंध के बावजूद व्यापारी अब भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि मंडी के अधिकारियों का कहना है कि कि वे यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फल पकाने में कार्बाइड का उपयोग न हो। करीब दो साल पहले विशेषज्ञों की एक समिति ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के माध्यम से सरकार को फल पकाने के लिए कार्बाइड की जगह एथिलीन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का सुझाव दिया था। इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को देखते हुए फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने में इस्तेमाल होने वाले कैल्शियम काबाईड पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसके विकल्प के रूप में एथिलीन गैस के उपयोग का सुझाव दिया। पर इसके बावजूद कार्बाइड के उपयोग पर अबतक पूरी तरह रोक नहीं लगाया जा सका है। व्यापारियों का कहना है कि वे पिछले कई साल से फल पकाने में काबाईड का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई इसके बुरे प्रभाव को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। व्यापारियों ने नाम बताने से मना किया। उधर, मंडी समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि वे यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फल पकाने में कार्बाइड का उपयोग न हो। दिल्ली के आजादपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी के कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मंडी में कार्बाइड से पके फल नहीं बिके। इसके लिये हम कुछ लोगों की टीम बनाकर औचक निरीक्षण करने के साथ व्यपारियों के साथ बैठक कर उन्हें कार्बाइड से पके फल के नुकसान और एथिलीन की खासियत के बारे में बता रहे हैं।’
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के एक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक ने कहा, ‘नियमों को सही तरीके से लागू नहीं होने के कारण अब भी फल पकाने में कार्बाइड का उपयोग हो रहा है। जब तक कार्बाइड इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ दंड का प्रावधान नहीं होगा, इस पर रोक लगाना मुश्किल है।’ ‘प्रीवेंशन आफ फूड एडल्ट्रेशन रूल 1955 की धारा 44 ए ए के तहत एसिटीलीन गैस से फलों को पकाने पर प्रतिबंध है, लेकिन कानून के सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं होने और विकल्पों के अभाव में इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार कैल्शियम कार्बाइड में आर्सेनिक और फास्फोरस पाया जाता है। पुन: यह वातावरण में मौजूद नमी से प्रतिक्रिया कर एसिटीलीन गैस बनाता है, जिसे आम बोलचाल में काबाईड गैस कहते हैं। यह गैस फलों को पकाने में एथिलीन की तरह ही काम करती है। कैल्शियम कार्बाइड का का दिमाग, स्नायुतंत्र, फेफड़ों आदि पर बुरा असर पड़ता है। एथिलीन गैस के इस्तेमाल के लिये नियंत्रित तापमान वाले चैंबर या कोठिरियां बनाई जाती हैं, जिनमें पकाए जाने वाले फलों को रखकर एथिलीन का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरीके से पकाए गए फल पर दाग नहीं लगते और यह स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर होते हैं। फिलहाल मडर डेयरी तथा एग्रो फ्रेश जैसी कुछ कंपनियां एवं बड़े व्यापारी फल को कृत्रिम तरीके से पकाने के लिए एथेलीन गैस का उपयोग कर रहे हैं। कृषि वैज्ञानिक ने व्यापारियों के इस तर्क को खारिज कर दिया कि यह तकनीक मंहगी है। उसने कहा, ‘500 रुपए की एथेलीन की सीसी से 10 से 15 क्विंटल फल पक सकते हैं। जहां तक चैंबर बनाने की बात है यह सिर्फ बड़े व्यापारियों पर लागू होता है, जो बड़े पैमाने पर फल पकाना चाहते हैंं। छोटे व्यापारियों के लिये चैंबर की जरूरत नहीं है। वे घरेलू तकनीक अपनाकर एथेलीन के जरिए फल पका सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:26 AM
युकी भांबरी ने जीता पहला एटीपी चैलेंजस एकल खिताब

नई दिल्ली। भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने आज उज्बेकिस्तान में इसराइल के चौथे वरीय आमिर वेंत्राब पर सीधे सेटों की जीत दर्ज कर अपने कैरियर का पहला एटीपी चैलेंजर्स एकल खिताब हासिल किया। इस गैर वरीय भारतीय ने 35,000 डालर इनामी राशि के हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में एक घंटे 20 मिनट में 6-3 , 6-3 से जीत दर्ज की। आज की इस जीत से 297 रैंकिंग पर काबिज युकी शीर्ष 220 में पहुंच जाएंगे, जिससे वह एटीपी रैंकिंग में सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय बन जाएंगे। युकी इस खिताब से 80 रैंकिंग अंक और 5000 डालर की इनामी राशि मिली। पिछले हफ्ते इस 19 वर्षीय ने हमवतन दिविज शरण के साथ बुसान टूर्नामेंट में अपने कैरियर का पहला एटीपी चैलेंजर्स युगल खिताब जीता था।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:26 AM
‘रियलिटी शो की तरह है आईपीएल’

नई दिल्ली। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एक रियलिटी शो की तरह है जिसमें मनोरंजन और ड्रामा भरा है। हाल की घटनाओं से टी-20 प्रतियोगिता में केवल नए ड्रामे जुड़े हैं, इसके ब्रांड इक्विटी पर इन सबका कोई असर नहीं पड़ा है। कुछ खिलाड़ियों पर स्पाट फिक्सिंग का आरोप, शाहरूख खान का मुंबई में सुरक्षाकर्मियों के साथ विवाद था रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ी ल्युक पोमर्सबाश पर अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ के कारण आईपीएल पिछले सप्ताह सुर्खियों में रहा। फ्यूचर्स ब्रांड्स के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष देसाई ने कहा, ‘दरअसल आईपीएल की कभी विश्वसनीयता नहीं रही। इसीलिए ये विवाद कोई आघात के रूप में सामने नहीं आया है। दरअसल आईपीएल गंभीर खेल की बजाय एक ब्रांड का मामला है।’ देसाई के अनुसार इसमें संदेह है कि स्पाट फिक्सिंग जैसे गंभीर मामलों पर टीम मालिक तथा फ्रैंचाइजी गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब तक यह खेल चलता है, लोग मनोरजंन करते हैं और इसके समाप्त होने के साथ ही भूल जाते हैं कि क्या हुआ है। आईपीएल टीवी पर रियल्टी शो की तरह है जिसमें सभी रंग, मनोरंजन तथा ड्रामा हैंं।’ मीडिया बाइंग कंपनी जेनिथ आॅप्टिमीडिया के प्रबंध निदेशक नवीन खेमका ने कहा कि आईपीएल जैसे लंबा चलने वाले कार्यक्रम में इस प्रकार की घटना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कुछ विवाद से आईपीएल की लोकप्रियता पर असर नहीं पड़ता ... दर्शकों की प्रतियोगिता में रूचि बनी हुई है।’ विज्ञापनदाताओं का मानना है कि जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है लोगों का ध्यान इस ओर बढ़ रहा है। हैवेल्स इंडिया के उपाध्यक्ष विजय नारायणन ने कहा, ‘यह आयोजन छोटे-मोटे विवादों से कहीं ऊपर है। शुरुआती चरण की तुलना में आईपीएल अब ज्यादा बेहतर है।’

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:27 AM
भूमि अधिग्रहण में स्थानीय पंचायतें निभाएं अधिक भागीदारी

नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में स्थानीय पंचायतों और अन्य निर्वाचित निकायों की अधिक भागीदारी की सिफारिश करते हुए कई राज्य सरकारों के इस आग्रह को ठुकरा दिया है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक में ‘आवश्यकता’ नामक खंड का दायरा बढ़ाया जाए। समिति की सिफारिश को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जहां किसानों के लिए अच्छा कदम करार दिया है, वहीं दो केन्द्रीय मंत्रियों और उद्योग चैम्बरों ने इसे उद्योग पर प्रतिकूल असर डालने वाला सुझाव बताया है। ग्रामीण विकास सम्बंधी संसद की स्थाई समिति की पिछले सप्ताह संसद में पेश रिपोर्ट में कहा गया कि विधेयक में प्रावधान है कि भूमि तात्कालिक आधार पर तभी अधिगृहीत की जा सकती है, जब कोई प्राकृतिक आपदा हो या राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला हो या फिर रक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यकता हो। समिति ने कहा कि निजी कंपनियों की परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण को नकार दिया है। समिति ने अपनी सिफारिश में कहा कि ‘सार्वजनिक उद्देश्य’ शब्द का दायरा सीमित किया जाना चाहिए। विधेयक में मूल रूप से प्रस्ताव किया गया था कि सार्वजनिक-निजी साझेदारी वाली परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा सकता है। समिति ने इस प्रावधान को हटाने की सिफारिश की है। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर का मानना है कि निजी कंपनियों के लिए सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण करने को मंजूरी देने वाले प्रावधान को संसदीय समिति द्वारा नकारना किसानों के लिए मददगार साबित होगा। किसानों के लिए इतना न्याय तो अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि यदि निजी कंपनियों को भूमि खरीदनी ही है तो यह पूर्व शर्त अवश्य होनी चाहिए कि अधिग्रहण के बाद बडेþ पैमाने पर पुनर्वास गतिविधियां हों। उद्योग चैम्बर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक पदाधिकारी ने भाषा से कहा है कि समिति के सुझावों से उद्योग विशेषकर विनिर्माण क्षेत्र पर काफी प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिशें उद्योग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखती नहीं दिखतीं। उल्लेखनीय है कि समिति की सिफारिश को दो केन्द्रीय मंत्रियों जयराम रमेश और आनंद शर्मा ने यह कहते हुए नकार दिया है कि राज्य आखिर अपनी भूमिका कैसे छोड़ सकते हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शर्मा ने कहा कि इस सिफारिश से औद्योगिक विकास और निवेश प्रभावित होगा और मामला कैबिनेट में आने पर वह इसका विरोध करेंगे। समिति की सिफारिशों को नामंजूर करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री रमेश ने कहा कि हमें यह बात माननी चाहिए कि हम विकास के ऐसे चरण में नहीं हैं, जहां भूमि अधिग्रहण में सरकार की भूमिका को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए। समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सिफारिशों का बचाव करते हुए कहा कि ये सुझाव विभिन्न सम्बद्ध पक्षों और गवाहों से सलाह मशविरा करने के बाद दिए गए। सरकार ने सभी सम्बद्ध पक्षों से विचार-विमर्श नहीं किया था। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी के बारे में सोच रहे हैं जो अपनी आजीविका के लिए भूमि पर काम करता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:28 AM
संसदीय समिति ने अंतरिक्ष विभाग की खिंचाई की

नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने चंद्रमा और मंगल पर उपग्रहों के भेजने तथा अंतरिक्ष में मानव भेजे जाने से सम्बंधित प्रमुख मिशनों में देरी के लिए अंतरिक्ष विभाग की खिंचाई की है। यह विभाग प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अधीन काम करता है। समिति ने विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि विभाग ने महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तारीखें लापरवाही से तय की। इन कार्यक्रमों में भारतीय अंतरिक्षयात्री को 2014 तक अंतरिक्ष में ले जाने का कार्यक्रम शामिल है। कांग्रेस नेता टी सुब्बारामी रेड्डी की अध्यक्षता वाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्बंधित स्थाई संसदीय समिति ने कहा कि एक कार्यक्रम 2006 में शुरू किया गया था और उसमें 2014 तक का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन इसके पहले चरण के लिए भी अभी तक अंतिम मंजूरी नहीं मिल सकी है। समिति ने कहा कि या तो विभाग परियोजना को समय से पूरा करने के प्रति गंभीर नहीं है या उसने मिशन पूरा होने की तारीख तय करने में गंभीरता नहीं दिखाई। उसने कहा कि इसमें उचित योजना तथा प्रभावी निगरानी की कमी दिखती है। समिति ने परियोजना के समय से पूरा नहीं होने के लिए पर्याप्त अनुसंधान और प्रौद्योगिकी आदि की कमी का भी जिक्र किया। समिति ने उम्मीद जताई कि योजना पूर्व गतिविधयों में तेजी लाई जाएगी और कार्यक्रम के पहले चरण के लिए मंजूरी मिल जाएगी ताकि परियोजना समय से पूरी हो जाए। मंगल मिशन और चंद्रयान-2 के कार्यक्रमों में लगातार फेरबदल के बीच समिति ने समय से परियोजना पूरी करने की जरूरत पर बल दिया। समिति ने कहा कि कार्यक्रम का समय से कार्यान्वयन नहीं होने से आम लोगों में गलत संदेश जा रहा है। इसके साथ ही अंतरिक्ष कार्यक्रमों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनका आत्मविश्वास भी प्रभावित हो रहा है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:29 AM
सस्ता टैबलेट ‘आकाश’ को चुनौती

नई दिल्ली। सस्ता टैबलेट आकाश के लिए छात्र टकटकी लगाए हुए हैं, लेकिन अभी तक प्रारंभिक खेप की भी पूरी आपूर्ति नहीं हो पाई है, वहीं इसके उन्नत संस्करण में भी देरी हो रही है। सरकार ने आकाश के उन्नत संस्करण की आपूर्ति अप्रेल से करने की घोषणा की थी, अब कहा गया है कि यह मई के अंत तक हो पाएगा। देश में 22 करोड़ आकाश की जरूरत को देखते हुए नए सिरे से निविदा की भी तैयारी की जा रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड, कोबियन, तिरूवनंतपुरम स्थित टेलीकॉम डेवपलमेंट लैब जैसी कई कंपनियों के मैदान में उतरने से आकाश की चुनौती और बढ़ गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आकाश का उद्देश्य कारोबार नहीं है, बल्कि बच्चों को सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) से जोड़ना है ताकि शिक्षा को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा सके। आकाश सबसे सस्ता टैबलेट है जिसकी कीमत महज 2,276 रुपए है और सरकार इस पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। आकाश को कड़ी चुनौती देते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सात इंच का सस्ता टैबलेट पेश करने जा रही है जिसकी कीमत 3,250 रुपए है। यह 2.3 आॅपरेटिंग सिस्टम, 1 गिगाहर्ट्ज के प्रोसेसर, 256 एमबी रैम, 2 जीबी मेमोरी और वाईफाई सुविधा से लैस है। दूसरी ओर, कोबियन ने सात इंच का टैबलेट पेश किया है जिसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। यह 2.3 आपरेटिंग सिस्टम, 1 गिगाहर्ट्ज के प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी आंतरिक स्टोरेज क्षमता से लैस है। तिरूवनंतपुरम स्थित टेलीकॉम डेवेपलमेंट लैब भी इस प्रतिस्पर्द्धा में सामने आ गई है हालांकि इसके टैबलेट ‘दक्ष’ की कीमत करीब पांच हजार रुपए है। कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थी कि आकाश की खूबियों को बेहतर बनाने पर इसकी कीमत बढ़कर 100 डॉलर (करीब पांच हजार रुपए) हो सकती है। इन खबरों से इंकार करते हुए अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तब आकाश का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। आकाश के स्तर के आई पैड, सैमसंग, रिलायंस 3जी, बीटल इमैंजिंग जैसे दुनिया में कुछ ही चुनिंदा टैबलेट प्रचलित हैं लेकिन इनकी कीमत आकाश से कहीं अधिक है। इन टैबलेटों में आकाश का काफी सस्ता होना उसे शिक्षा के प्रचार के लिए अहम बनाता है। आकाश की कीमत 2,276 रुपए है जबकि आई पैड की करीब 30 हजार रुपए, सैमसंग टैबलेट की 23 हजार रुपए, रिलायंस टैबलेट की करीब 13 हजार रुपए और बीटल इमैजिंग की करीब 10 हजार रुपए है। कई राज्य सरकारों ने भी बच्चों को सस्ता टैबलेट उपलब्ध कराने का वायदा किया है। इसके कारण टैबलेट की मांग काफी बढ़ गई है। आकाश के प्रोसेसर 366 मेगाहटर््ज है जबकि सैमसंग का 1 गिगा हर्ट्ज, आईपैड का 1 गिगा हर्ट्ज, रिलायंस का 800 मेगा हर्ट्ज और बीटल इमैजिंग का 1 गिगा हर्ट्ज है। आकाश की मेमोरी 2 जीबी है, वहीं सैमसंग की 16 जीबी, आईपैड की 16 जीबी, रिलायंस की 4 जीबी और बीटल इमैजिंग की 8 जीबी है। आकाश का रैम 256 एमबी का है जबकि सैमसंग का 512 एमबी, आईपैड का 256 एमबी, रिलायंस का 512 एमबी और बीटज इमैजिंग का 256 एमबी है। सस्ता टैबलेट लैपटॉप आकाश को पूर्ण रूप से स्वदेशी बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ दूरसंचार मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं अन्य संगठन सहयोग करेंगे। एक-दो वर्ष में ऐसा प्रयास किया जाएगा कि 80 से 90 प्रतिशत भारतीय पूर्जों का उपयोग किया जाए।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:30 AM
एमबीबीएस छात्रों को गांवों में करना होगा कार्य
सरकार ने की एक साल की पदस्थापना अनिवार्य

नई दिल्ली। एमबीबीएस के छात्रों को अब डिग्री लेने से पहले एक साल तक ग्रामीण इलाकों में काम करना होगा क्योंकि सरकार ने उनके लिए गांवों में एक साल की पदस्थापना अनिवार्य करने का निर्णय किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) को एक पत्र लिख कर उसके बोर्ड आॅफ गवर्नर्स से डॉक्टरों की गांवों में पदस्थापना अनिवार्य करने और इसे एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में शामिल करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि गांवों में एक साल की पदस्थापना के दौरान डॉक्टरों को मंत्रालय के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘नेशनल रूरल हेल्थ मिशन’ से जोड़ा जाएगा, जिससे गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने में मदद मिलेगी। एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में इस प्रस्ताव को शामिल किए जाने के बाद मेडिकल के छात्रों को साढ़े चार साल की पढ़ाई पूरी करने तथा अस्पताल में इंटर्नशिप करने के बाद एक साल का समय गांवों में काम करते हुए बिताना होगा। इसके बाद ही उन्हें एमबीबीएस की डिग्री मिलेगी। गांवों में पदस्थापना के दौरान छात्र की एमबीबीएस की डिग्री ‘प्रॉवीजनल’ होगी। भारतीय चिकित्सा परिषद के बोर्ड आॅफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के के तलवार ने बताया कि डॉक्टरों के लिए एक साल की अनिवार्य ग्रामीण पदस्थापना जल्द ही होगी और इस सम्बंध में तौर तरीकों पर काम किया जा रहा है। तलवार ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। इस सम्बंध में एक व्यवस्था तैयार की जा रही है। एक विशेषज्ञ समिति इस पर विचार कर रही है और वह जल्द ही अपनी बैठक में तौर तरीके सुझाएगी। इसके बाद मंजूरी के लिए विस्तृत दस्तावेज स्वास्थ्य मंत्रालय के पास भेज दिए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि सरकार एमबीबीएस की एक साल की इंटर्नशिप के दौरान तीन माह की ग्रामीण पदस्थापना को अनिवार्य करने पर काम कर रही है और इसे एनआरएचएम के साथ जोड़ कर एक साल के ‘रूरल हाउस जॉब’ का हिस्सा बनाया जाएगा। तलवार ने कहा कि ग्रामीण पदस्थापना को एक साल के लिए अनिवार्य करने से नए डॉक्टरों को वरिष्ठ डॉक्टरों से सीखने का मौका मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में वरिष्ठ डॉक्टरों की भूमिका परामर्शदाता की होगी। उन्होंने बताया कि एक साल की अवधि के दौरान एमबीबीएस के स्नातकों को ग्रामीण अस्पतालों से तथा समीपवर्ती मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किया जाएगा। इस अवधि के दौरान उन्हें उनकी सेवाओं के लिए एनआरएचएम से वजीफा भी दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को उचित बताते हुए आजाद ने कहा कि विकसित देशों में डॉक्टर बनने तथा नुस्खे लिखने की अनुमति हासिल करने के लिए करीब सात साल या अधिक समय लगता है जबकि भारत में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की अवधि अपेक्षाकृत कम है। आजाद ने कहा कि भारत में पाठ्यक्रम की अवधि विकसित देशों की तुलना में कम होने की वजह से कई छात्र भारत में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं और फिर आगे की ऊंची पढ़ाई वह विदेश में पढ़ना चाहते हैं। तलवार ने यह भी कहा कि ज्यादातर देशों में मेडिकल की स्नातक डिग्री लेने में सात से आठ साल लगते हैं और विकसित देशों की तुलना में भारत में पढ़ाई ज्यादा सस्ती है। उन्होंने कहा कि गांवों में पदस्थापना डॉक्टर बनने जा रहे छात्रों के लिए लाभकारी रहेगी, क्योंकि इससे उन्हें उनके वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में अपना कौशल उन्नयन करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि परिषद स्वास्थ्य मंत्रालय को इस प्रस्ताव के कार्यान्वयन से पहले ऐसी सभी सिफारिशें करेगी। पूर्व में विभिन्न प्रलोभनों के माध्यम से गांवों में पदस्थापना के लिए डॉक्टरों को आकर्षित करने के सरकार के प्रयास विफल रहे हैं। गांवों में एक साल की पदस्थापना पूरी करने वाले एमबीबीएस के छात्रों को अभी तक एमडी की परीक्षा में अतिरिक्त लाभ के तौर पर दस अंक मिलते हैं, जबकि पिछड़े इलाकों में तीन साल सर्विस करने वालों को 30 अंक मिलते हैं, लेकिन यह योजना कारगर नहीं रही। आजाद ने पिछले सप्ताह संसद में कहा था कि बहुत अफसोस के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि हमारे डॉक्टर ग्रामीण इलाकों में नहीं जाना चाहते। सरकार की ओर से दी जा रही इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कोई आगे नहीं आता।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:31 AM
मानव तस्करी का शिकार बनी विदेशी महिलाओं को उनके देश भेजें : केन्द्र

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वे वेश्यावृत्ति में शामिल ऐसी विदेशी महिलाओं के खिलाफ अदालत में मुकदमा करने की बजाय उन्हें उनके देश भेजने का इंतजाम करें, जो मानव तस्करी का शिकार हुई हैं। राज्यों को भेजी सलाह (एडवाइजरी) में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि यदि जांच के बाद किसी महिला या बच्चे को पीड़ित पाया गया तो विदेशी कानून के तहत उसके खिलाफ मुकदमा नहीं करना चाहिए और उसे उसके देश भेजने के तत्काल कदम उठाने चाहिए । उक्रेन, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान और यूरोपीय देशों की कई लड़कियों को हाल ही में दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु में छापों के दौरान गिरफ्तार किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। आरोप ये हैं कि ये लड़कियां पर्यटक वीजा पर भारत आई और यहां देह व्यापार में लिप्त हो गई। उन्हें अमीर लोगों को परोसा जाता था। दिल्ली पुलिस ने पिछले साल ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन और छतरपुर में ऐसे कई रैकेट का पर्दाफाश किया था। फरवरी में उक्रेन की युवा लड़कियों के एक दल ने भारत सरकार के एक निर्देश के विरोध में कीव स्थित भारतीय दूतावास में गेट तोड़ दिया, भारतीय झंडा फाड़ा और इसे जमीन पर फेंक दिया। दरअसल सरकार ने निर्देश दिया था कि भारतीय वीजा के लिए आवेदन करने वाली 15 से 40 साल की सभी उक्रेनी महिलाओं की विशेष संभाल के साथ जांच की जाए । गृह मंत्रालय का हाल के निर्देश के मुताबिक यदि जांच में पाया जाता है कि महिला अपनी इच्छा से भारत नहीं आई और न ही अपनी इच्छा से किसी अपराध में शामिल हुई तो राज्य सरकार को विदेशी कानून के तहत आरोपपत्र नहीं दाखिल करना चाहिए । ऐसी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा वापस लेने के तत्काल कदम उठाने चाहिए। इस समय विदेशी कालगर्ल या वेश्याओं के खिलाफ अनैतिक कारोबार और विदेशी कानून दोनों के ही तहत कार्रवाई की जाती है। निर्देश में कहा गया कि ऐसी पीड़िताओं का ब्यौरा विदेश मंत्रालय को सौंपने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जा सकते हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें राजनयिक जरियों से उनके देश भेजा जा सके। गृह मंत्रालय ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को मानव तस्करी में शामिल किसी व्यक्ति के साथ अलग बर्ताव करना चाहिए। यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि संबद्ध व्यक्ति पीड़ित है या मानव तस्कर । सलाह में कहा गया है कि यदि जांच से पता चलता है कि संबद्ध व्यक्ति वस्तुत: मानव तस्कर है तो उसके खिलाफ अनैतिक कारोबार रोकथाम कानून के तहत आरोपपत्र दाखिल करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:32 AM
राजस्थान में रिफायनरी को लेकर बढ़ी उत्सुकता
सरकार कर रही पुरजोर कोशिश

जयपुर। राजस्थान को जबर्दस्त आर्थिक सम्बल देने वाली बाड़मेर जिले में प्रस्तावित तेल रिफायनरी की स्थापना को लेकर राजस्थान सरकार ने केन्द्र से जल्द से जल्द इसे हरी झंडी दिखाने के लिए दमखम लगा दिया है और सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल कंपनी ओएनजीसी ने रिफायनरी के लिए एक नया फार्मूला सुझाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी से मुलाकात कर प्रस्तावित तेल रिफाइनरी की स्थापना का निर्णय शीघ्र लेने का अनुरोध किया ताकि राज्य में तेल एवं गैस के मिले अथाह भंडार का लाभ प्रदेशवासियों को मिल सके। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी की स्थापना की मांग काफी समय से लंबित है। बाड़मेर के सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि मुझे केन्द्र सरकार ने बताया है कि बाड़मेर में रिफायनरी लगने की स्थिति में 69 फीसदी भागीदारी के साथ ओएनजीसी रिफायनरी की सबसे बड़ी भागीदार होगी, लेकिन हाल ही में कंपनी ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय और राजस्थान सरकार को बताया कि ओएनजीसी रिफायनरी में छब्बीस फीसदी तक भागीदारी रखना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि बाड़मेर में प्रस्तावित रिफायनरी के लिए ओएनजीसी के नए फार्मूले के मुताबिक इस परियोजना में ओएनजीसी और राज्य सरकार की 44 प्रतिशत की साझा भागीदार होगी। शेष 56 प्रतिशत भाग में पांच प्रतिशत भागीदारी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को और 26 प्रतिशत भागीदारी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को दी जाए। यह फार्मूला कितना आगे बढ़ा है इस बारे में ओएनजीसी, राजस्थान सरकार और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड अपने पत्ते नहीं खोल रही है। सूत्रों ने कहा हालांकि ओएनजीसी के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी एचपीसीएल और मैंगलोर रिफायनरी प्रस्तावित रिफायनरी में रूचि दिखा रही है। उन्होंने कहा कि रिफायनरी की स्थापना को लेकर केन्द्र सरकार राजस्थान सरकार की केबिनेट मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है। एक सूत्र के मुताबिक ओएनजीसी ने नए फार्मूले से पूर्व बाड़मेर में रिफायनरी के लिए राजस्थान सरकार की छब्बीस फीसदी भागीदारी, पंद्रह वर्ष के लिए बिना ब्याज के ग्यारह सौ करोड़ रुपए के ऋण और कुछ अन्य शर्ते रखी थीं। संभवत राजस्थान सरकार इन पर सिद्धातंत सहमत है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार ने रिफायनरी स्थापना के लिए प्रोत्साहन प्रस्ताव पेट्रालियम मंत्रालय को भेज दिया है, राज्य सरकार प्रस्ताव पर मंत्रालय के रुख की प्रतीक्षा कर रहा है। इधर, बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेड्डी से बाड़मेर में रिफायनरी की सिफारिश की स्थापना शीघ्र से शीघ्र करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को रेगिस्तानी इलाके में क्रूड आयल निकलने की स्थिति में मौजूदा नियमों में राहत देकर रिफायनरी लगाने को मंजूरी दी जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:33 AM
विरोध को ताक पर रख देश में स्थापित होंगे 19 नए परमाणु केंद्र

नई दिल्ली। जैतपुर और कुडनकुलम ऊर्जा संयंत्रों को लेकर विरोध के बावजूद सरकार की अगले पांच वर्षों में देश में 19 नए परमाणु संयंत्र स्थापित करने की योजना है। बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए ताप बिजली, पन बिजली और अक्षय ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों के इस्तेमाल के साथ-साथ सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में 19 नए संयंत्र स्थापित करने का फैसला किया जिसे मिलाकर संयंत्रों की संख्या 46 हो जाएगी तथा देश की परमाणु ऊर्जा की स्थापित क्षमता 10080 मेगावाट हो जाएगी। देश में इस समय 20 परमाणु संयंत्र काम कर रहे हैं तथा सात निर्माणाधीन हैं। इनमें से तमिलनाडु में तीन तथा राजस्थान और गुजरात में दो-दो परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। परमाणु संयंत्रों से देश को 4780 मेगावाट बिजली मिल रही है जबकि निर्माणाधीन सात परियोजनाओं से 4680 मेगावाट बिजली के उत्पादन की उम्मीद है। सरकार ने अगले पांच साल में देश की परमाणु विद्युत क्षमता को 10080 मेगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बारहवीं योजना में क्रियान्वित की जाने वाली 19 नई परियोजनाओं के लिए सरकार ने वित्तीय प्रस्ताव पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके बाद जल्द ही परियोजनाओं में निर्माण कार्य शुरू किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार परमाणु ऊर्जा के बढ़ते महत्व को देखते हुए सरकार इस दिशा में विशेषरूप से सक्रिय है और नए परमाणु संयंत्रों की स्थापना के साथ ही अगले 25 वर्षों में देश की ऊर्जा जरूरत में परमाणु ऊर्जा की भूमिका 2.8 प्रतिशत से बढाकर नौ प्रतिशत तक करने की महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रही है। सरकार ने 2032 तक परमाणु ऊर्जा के 63000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। परमाणु ऊर्जा के विकास को बढ़ावा देने के लिए तत्पर सरकार को जन विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु में रूस के सहयोग से बन रहे कुडनकुलम परमाणु संयंत्र तथा महाराष्टñ के जैतपुर में फ्रांस के सहयोग से तैयार हो रही 9900 मेगावाट की परियोना का विरोध हो रहा है। पश्चिम बंगाल के हरिपुर में 6000 मेगावाट की परियोजना को राज्य सरकार ने अब तक मंजूरी नहीं दी। संयंत्रों का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। लेकिन सरकार कहती है कि ताप विद्युत, पन बिजली और अक्षय ऊर्जा के बाद देश की बिजली जरूरत के लिए परमाणु ऊर्जा अब महत्वपूर्ण हो गई है और ऊर्जा के इस विकल्प को अब किसी भी स्तर पर नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। परमाणु ऊर्जा के विकास में शुरू से ही रूचि ले रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में देश को भरोसा दिया है कि उनकी सरकार परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। यही वजह है कि जापान के फुकुशिमा हादसे के बाद भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम को देश के सभी परमाणु बिजली संयंत्रों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा गया। डॉ. सिंह का कहना है कि नागरिक सुरक्षा के लिहाज से हर परमाणु बिजली संयंत्र के परिसर में एक अपवर्जन क्षेत्र बनाया गया है। संयंत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों की नियमित चिकित्सकीय जांच की जाती है। इन लोंगों पर हुए परीक्षणों के दौरान 99.9 प्रतिशत मामलों में विकिरण का कोई प्रभाव नहीं देखा गया है। सरकार ने परमाणु बिजली घरों के लिए चयनित क्षेत्र के विस्थापितों को मुआवजा, नौकरी और रोजगारोन्मुख शिक्षा देने के अलावा निराश्रितों के लिए आजीवन पेंशन की व्यवस्था भी की गई है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:34 AM
तमिलनाडु ने एक और नदी का मुद्दा उठाया

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने रविवार को कर्नाटक पर पोन्नैयार नदी पर रोधक बांध (चेक डैम) बनाने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप कर राज्य को आगे काम न करने की सलाह देने का अनुरोध किया। कावेरी जल बंटवारे का मुद्दा उठाने और सिंह से हस्तक्षेप करने का आग्रह करने के एक दिन बाद जयललिता ने प्रधानमंत्री को फिर पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि कर्नाटक के, पोन्नैयार नदी पर रोधक बांध बनाने तथा जलधारा का रुख मोड़ने वाले ढांचे बनाने के प्रस्ताव से तमिलनाडु की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पोन्नैयार नदी कृष्णागिरी, धरमपुरी, तिरूवन्नामलाई, विल्लुपुरम और कुड्डलोर से हो कर बहती है। इन जिलों के लोगों के लिए यह नदी ‘जीवन रेखा’ है और करीब चार लाख एकड़ के आयाकट की सिंचाई करती है। मुख्यमंत्री ने लिखा है, पोन्नैयार नदी पर अवरोधक बांध बनाने और उसकी जल धारा का रुख मोड़ने वाले ढांचे बना कर बहाव रोकने की कोशिश इस मुद्दे पर अंतर्राज्यीय समझौते का गंभीर उल्लंघन होगी। जयललिता ने लिखा है कि इससे न केवल पेयजल आपूर्ति बाधित होगी बल्कि तमिलनाडु के किसानों को भी नुकसान होगा। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाया कि न तो उसने रोधक बांधों के लिए तमिलनाडु से सहमति मांगी और न ही उसके मांगने पर योजना का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने कर्नाटक से उसकी सहमति के बिना कोई काम न करने का अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जयललिता ने कहा है कि इसीलिए मैं इस मामले में आपसे शीघ्र हस्तक्षेप करने तथा कर्नाटक सरकार को यह सलाह देने का अनुरोध करती हूं कि पोन्नैयार नदी पर कोई भी रोधक बांध बनाने या जल धारा का रुख मोड़ने वाले ढांचे बनाने का काम वह रोक दे। पूर्व में सिंह को लिखे पत्र में जयललिता ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक कावेरी नदी के पानी का अनधिकृत उपयोग कर रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर विचार करने के लिए कावेरी नदी प्राधिकरण की एक बैठक बुलाने का अनुरोध भी किया था। बहरहाल, कर्नाटक ने जयललिता के आरोपों को खारिज कर दिया और कावेरी नदी प्राधिकारण की बैठक बुलाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि राज्य कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के आदेश का पालन करते हुए पानी छोड़ना सुनिश्चित कर रहा है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:36 AM
भारत-ईयू एफटीए पर मंत्रिस्तरीय बैठक अगले माह

नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार संधि (एफटीए) को तेजी के साथ पटरी पर लाने के प्रयास में वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा अगले महीने ब्रसेल्स में ईयू व्यापार आयुक्त करेल डी गुच के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले महीने के अंत तक होने जा रही मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार 2007 से चल रही बातचीत की प्रगति का जायजा लेने के लिए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य वार्ताकार सेवा क्षेत्र को खोलने जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे। ये मुद्दे अभी तक हल नहीं किए जा सके हैं। अधिकारी ने कहा कि इस जून की बैठक के बाद हम यह बताने की स्थिति में होंगे कि दोनों पक्ष इस साल बातचीत पूरी कर सकते हैं या नहीं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:36 AM
यूनान को यूरो क्षेत्र से निष्कासन की आशंका

एथेन्स। यूनान को आशंका है कि अगर उसे यूरो क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए बाध्य किया जाता है तो उसके देश में महंगाई चरम पर पहुंच जाएगी। यूनान में 17 जून को छह सप्ताह में दूसरी बार चुनाव होने जा रहा है। उसे यूरो जोन में बने रहने और ईयू-आईएमएफ से पैकेज हासिल करने के लिए कड़ी शर्तें स्वीकारनी होंगी। छह मई को हुए चुनाव में ज्यादातर मत खर्च में कटौती और कर वृद्धि के खिलाफ पड़े, लेकिन अगर विकल्पों को सीमित किया जाता है तो विश्लेषकों का मानना है कि देश यूरो क्षेत्र में रहते हुए नियमों को कुछ उदार किए जाने की उम्मीद कर सकता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:37 AM
महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर बनें कड़े कानून

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का मानना है कि वर्तमान कानून में महिलाओं के खिलाफ अपराध में कड़े दंड का प्रावधान नहीं है। आयोग चाहता है कि संवेदनशील विषयों से निपटने के लिए भारतीय दंड संहिता में नया अध्याय शामिल किया जाए। एनसीडब्ल्यू ने इस सम्बंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को अनुशंसा भेज दी है और दोनों स्वायत्तशासी निकाय भारत के कानून आयोग के सहयोग से इस पर संयुक्त पत्र लाने पर विचार कर रहे हैं। एनसीडब्ल्यू की सदस्य चारूवाली खन्ना ने कहा कि एनसीडब्ल्यू महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के बढ़ते नए रूपों से काफी चिंतित है। साथ ही दंड देने के लिए अर्पाप्त कानूनी प्रावधान भी चिंता की बात हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं लिंग भेद के कारण गंभीर हमले का शिकार होती हैं और हमारे वर्तमान आईपीसी में इन अपराधों के लिए कड़ा दंड नहीं है। आईपीसी का मसौदा फिर से तैयार करने की जरूरत है और महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर अलग अध्याय जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के संविधान में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अलग अध्याय है। खन्ना ने कहा कि यह वृहद् कार्य है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की वर्तमान जरूरतों पर संपूर्ण आईपीसी लाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों और मंत्रियों को वर्ष भर विचार-विमर्श करना होगा। भारत का मुख्य अपराध कोड आईपीसी है जो अपराध कानून के सभी मूलभूत पहलुओं को कवर करता है। अंग्रेजों के समय में 1860 में बने इस कानून में कई बार संशोधन किया गया और अब अन्य अपराध प्रावधानों से जुड़ा हुआ है। आईपीसी को 23 अध्यायों में बांटा गया है जिसमें 511 धाराएं हैं। खन्ना ने कहा कि आईपीसी के कई प्रावधान प्रचलन से बाहर हो गए हैं। भले ही उनमें कई बार सुधार किया गया है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए और अधिक कड़ा कानून बनाए जाने की आवश्यकता है। एनसीडब्ल्यू के इस प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए माकपा की वरिष्ठ नेता और आॅल इंडिया वीमेन्स डेमोक्रेटिक एसोसिएशन की कार्यकर्ता सुभाषिनी अली ने कहा कि कानूनों को लागू कराने पर भी जोर दिया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:38 AM
नाटो शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जरदारी शिकागो पहुंचे, रसद आपूर्ति पर टकराव जारी

वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी महत्वपूर्ण नाटो शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शिकागो में हैं। वहां उनके नाटो आपूर्ति मार्ग को दोबारा खोलने पर चर्चा करने की उम्मीद है लेकिन दोनों पक्षों के बीच टकराव के संकेतों के बीच अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस समस्या के समाधान में अभी वक्त लगेगा। शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान के भविष्य के सम्बंध में महत्वपूर्ण फैसला किए जाने की उम्मीद है और पाकिस्तानी राष्ट्रपति की उपस्थिति को अमेरिका-पाक सम्बंधों में सुधार के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। शिखर सम्मेलन से पहले नाटो सैनिकों के लिए रसद आपूर्ति मार्गों को दोबारा खोलने के मुद्दे को लेकर संभावित समाधान निकलने की उम्मीदें बढ़ने के बीच रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने कहा कि पाकिस्तान मार्ग को दोबारा खोलने की बहुत ऊंची कीमत मांग रहा है। इसने बैठक के पहले नकारात्मक माहौल तैयार कर दिया। जरदारी की नाटो महासचिव एंडर्स फोग रासमूसन से पूर्व निर्धारित मुलाकात जरदारी के शिकागो देर से पहुंचने के कारण रद्द कर दी गई है। बैठक का अब फिर से कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है। उधर, अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा कि रसद आपूर्ति मार्ग से जुड़े मुद्दे का समाधान निकालने में कुछ वक्त लगेगा। शिकागो पहुंचने से पहले ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ को दिए गए साक्षात्कार में पैनेटा ने कहा कि अपने भूभाग से नाटो सैनिकों को रसद आपूर्ति के लिए ट्रकों को जाने देने के लिए प्रति ट्रक पांच डॉलर की पाकिस्तान की मांग को पूरा किए जाने की संभावना कम है। पैनेटा ने कहा कि जिस वित्तीय चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा होने की संभावना नहीं लग रही है। अगले कुछ दिनों में जरदारी की दुनिया के कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है। इसमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और तुर्की और आॅस्ट्रेलिया के भी नेता शामिल हैं। जरदारी के शनिवार को शिकागो प्रवास के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के उनसे मुलाकात करने का कार्यक्रम है। जरदारी के सोमवार को नाटो के विस्तारित सत्र को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है। इस बैठक में अफगानिस्तान पर ध्यान केंद्रित रहेगा। उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा कि हमारा मानना है कि इसका समाधान निकलने जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि उसमें थोड़ा वक्त लगेगा। रोड्स ने ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एयर फोर्स वन में सवार होकर शनिवार को शिकागो जाने के दौरान कही। रोड्स ने इस बात की संभावना से इंकार किया कि आपूर्ति मार्ग नाटो के शिकागो शिखर सम्मेलन से पहले दोबारा खोल दिए जाएंगे। रोड्स ने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ किसी द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सिर्फ अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ पहले से द्विपक्षीय बैठक निर्धारित है। जरदारी के साथ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी के अलावा राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर भी आए हैं। रोड्स ने कहा कि कुछ सकारात्मक कदम उठाए गए हैं, पाकिस्तानियों द्वारा बयान दिए गए हैं और हम फिलहाल उनसे रसद आपूर्ति मार्ग को खोलने पर बातचीत कर रहे हैं। हमें लगता है कि उसमें कुछ वक्त लगेगा। इसलिए बातचीत के जरिए अभी और काम किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी निश्चित तौर पर आईएसएएफ सत्र में होंगे। इसलिए राष्ट्रपति के पास निश्चित तौर पर उन्हें देखने और उनसे बातचीत करने का मौका होगा। इससे पहले दिन में नाटो प्रमुख रासमूसन ने शिकागो के श्रोताओं से कहा कि अफगानिस्तान की समस्या का समाधान पाकिस्तान को सकारात्मक रूप में शामिल किए बिना नहीं किया जा सकता। रासमूसन ने कहा कि जरदारी के साथ बैठक के दौरान वह कई स्पष्ट संदेश प्रेषित करेंगे। उन्होंने उसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। उन्होंने पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह के बारे में भी बोला। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है। नाटो सैनिकों के लिए रसद आपूर्ति मार्ग को गत 26 नवंबर को नाटो के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने बंद कर दिया था। पाकिस्तान इस मुद्दे पर अमेरिका से माफी मांगने को कह रहा है। ओबामा प्रशासन ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है और इस घटना पर गंभीर खेद प्रकट किया है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:39 AM
अनियमितताओं का खुलासा करने वाले अधिकारी की मौत

बेंगलूरू। कई भूमि आवंटनों में अनियमितताओं का पर्दाफाश करने वाले कनार्टक प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उन पर पांच दिन पहले हमला किया गया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि एस पी महंतेश की हालत शनिवार को बिगड़ गई थी और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि सुबह साढेþ पांच बजे महंतेश के दिल ने काम करना बंद कर दिया। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। उन पर 15 मई को अज्ञात लोगों ने हमला किया था और उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। अपनी ईमानदारी को लेकर चर्चा में रहने वाले महंतेश ने कई अनियमितताओं को उजागर किया था।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:40 AM
पुलिस को अदालत की फटकार

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी को ‘सुराग लगाने योग नहीं’ बताने और उसके अधिकारियों का नाम गवाहों की सूची से हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। वोग टेक्सटाइल्स लिमिटेड (वीटीएल) को सुराग लगाने योग्य नहीं बताने को ‘मजाक’ करार देते हुए जिला न्यायाधीश आर के गौबा ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों का नाम गवाहों की सूची से हटाना पक्षपातपूर्ण था। अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को दो साल की सजा सुनाए जाने के मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को रद्द करते हुए पुलिस को फटकार लगाई। इस मामले की फिर से सुनवाई करने का आदेश दिया गया है। इस कंपनी ने दिल्ली के निवासी बलदेव राज के खिलाफ 10.46 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस मामले में मजिस्ट्रेट की अदालत ने उसे दो साल की सजा सुनाई थी। अदालत ने कहा कि इस मामले में कंपनी के तीन पदाधिकारियों के नाम आरोप पत्र में बतौर गवाह शामिल किए गए थे, लेकिन सुनवाई के दौरान इनमें से किसी को पेश नहीं किया गया।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:40 AM
न्यायाधीशों के खिलाफ 60 शिकायतें

नई दिल्ली। कानून मंत्रालय ने पिछले साल उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के खिलाफ कम से कम 60 शिकायतें प्रधान न्यायाधीश और सम्बंधित उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के पास उचित कार्रवाई के लिए अग्रसारित की हैं। सूचना का अधिकार के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय से मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। मंत्रालय ने विभिन्न स्रोतों से मिली शिकायतों और अग्रसारित पत्रों की प्रतियां भी मुहैया कराई है। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल को दी गई जानकारी के अनुसार 60 मामलों में मंत्रालय द्वारा अग्रसारित पत्रों में उन न्यायाधीशों का नाम लिया गया है जिनके खिलाफ शिकायतें की गई हैं। इन 60 मामलों के अलावा जिला न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों और अधीनस्थ अदालतों के न्यायाधीशों के खिलाफ भी शिकायतें हैं। अग्रसारित पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पास उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ 11 शिकायतें भेजी गई हैं। देश के प्रधान न्यायाधीश के पास 11 शिकायतें भेजी गई हैं। इनमें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ सात शिकायतें हैं जबकि तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के खिलाफ चार शिकायतें भेजी गई हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:41 AM
आरोपी को आस्ट्रेलिया प्रत्यर्पित करने के लिए कहा

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आस्ट्रेलियाई प्रांत विक्टोरिया में एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी भारतीय नागरिक को सुनवाई के लिए आस्ट्रेलिया प्रत्यर्पित करने के लिए कहा है। अदालत ने सरकार से कहा है कि भगोड़े आरोपी जसविंदर सिंह मुट्टा को आस्ट्रेलिया भेजा जाए। इससे पहले इस आरोपी ने कहा कि उसे प्रत्यर्पण से किसी तरह की आपत्ति नहीं है। मुट्टा पर जनवरी, 2010 में विक्टोरिया में एक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अमित बंसल ने कहा कि मैं भारत सरकार से सिफारिश करता हूं कि भगोड़े अपराधी जसविंदर सिंह मुट्टा को आस्ट्रेलियाई प्रांत के आग्रह पर प्रत्यर्पित किया जाए। आस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने 10 अगस्त, 2011 में विदेश मंत्रालय को मुट्टा के प्रत्यर्पण के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद सरकार ने अपने वकील नवीन कुमार मट्टा के जरिए अदालत का रुख किया था।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:42 AM
वीजा नियम कड़ा किए जाने से भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए ब्रिटेन आने से कर रहे हैं परहेज

लंदन। ब्रिटेन में वीजा नियमों को कड़ा किए जाने के उपायों के कारण भारतीय छात्र यहां पढ़ाई के लिए आने से परहेज कर रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगता है कि विश्वविद्यालयों में सितंबर-अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी शैक्षणिक सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए भारत से आने वाले आवेदनों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। भारत तथा अन्य गैर-यूरोपीय देशों से पढ़ाई के लिए यहां आने वाले छात्रों की संख्या में वास्तविक रूप से कितनी कमी आई है, यह सितंबर तक स्पष्ट होगा लेकिन अप्रेल-मई में आए कम आवेदन बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय छात्र दूसरे जगह को तवज्जो दे सकते हैं। उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को आकर्षित करने के मामले में ब्रिटेन को कनाडा तथा आॅस्ट्रेलिया से कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन में छात्र वीजा नियमों में बदलाव खासकर अध्ययन के बाद रोजगार वीजा व्यवस्था बंद किए जाने से चुनौती और बढ़ गई है। ‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार विश्वविद्यालयों में भारत से आने वाले आवेदनों में 30 प्रतिशत से अधिक कमी आई है। यह बताता है कि सरकार के कड़े आव्रजन नियम को देखते हुए विदेशी छात्र ब्रिटेन आने से परहेज कर रहे हैं। करीब 134 उच्च शिक्षण संस्थानों का निकाय यूनिवर्सिटीज यूके (यूयूके) ने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को आगाह किया है कि वीजा के दुरूपयोग को रोकने की योजना के तहत आव्रजन नियमों को कड़ा किए जाने के कारण विश्वविद्यालयों को 5 से 8 अरब पौंड का सालाना नुकसान हो सकता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:43 AM
पति और बेटों को गुजारा भत्ता देने का आदेश
गुजारा-भत्ता कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं लालची लोग : हाईकोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए मौजूद गुजारा भत्ता कानून का ‘लालची’ लोग अपने निजी फायदों के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। अदालत ने आईपीसी की धारा 125 के प्रावधानों के संदर्भ में यह टिप्पणी की। इस धारा के तहत अपने लोगों द्वारा अलग कर दिए गई महिलाओं, बच्चों और मां-बाप को गुजारा भत्ता मिलता है। न्यायमूर्ति एम एल मेहता ने कहा कि इस धारा को लालची नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाया गया है। यह निजी हितों को साधने के लिए नहीं है, लेकिन अनुभव बताता है कि इसका अक्सर दुरुपयोग किया जा रहा है। दिल्ली की एक वृद्ध महिला की ओर से अपने सेवानिवृत्त एवं बीमार पति से गुजारा-भत्ता के लिए दायर की गई याचिका पर फैसला देते हुए अदालत ने यह टिप्पणी की। इस महिला ने मुम्बई और आस्ट्रेलिया में रहने वाले अपने दो बेटों से भी गुजारा भत्ता की मांग की थी। न्यायमूर्ति मेहता ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए महिला के पति को आदेश दिया कि वह पत्नी को हर महीने 4,500 रुपए का गुजारा-भत्ता दे। इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि यह महिला आस्ट्रेलिया में रहने वाले अपने बेटे से प्रति माह 100 आस्ट्रेलियाई डॉलर और मुंबई वाले बेटे से 1,500 रुपए पाने की हकदार होगी।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:43 AM
अमेरिका पहुंचे चेन गुआंगचेंग

न्यूयॉर्क। चीन के नेत्रहीन मानवधिकार कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग रविवार तड़के अमेरिका पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि गुआंगचेंग ने बीजिंग से न्यूजर्सी तक का सफर यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान के जरिए तय किया। उनकी उड़ान भारतीय समयानुसार तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी हवाईअड्डे पर उतरी। गुआंगचेंग को अमेरिका के न्यूयार्क विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए सपरिवार अमेरिका आने की अनुमति दी गई है। उनका अमेरिका आगमन ऐसे समय पर हुआ है जब चीन में सरकारी तंत्र से असंतुष्ट बुद्धिजीवियों के दमन के मामले ने अंतर्राष्टñीय स्तर पर खासा तूल पकड़ लिया था और अमेरिका की पूरी राजनयिक व्यवस्था गुआंगचेंग को चीन की बंदिशों से आजाद कराने के लिए प्रयासरत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि गुआंगचेंग पिछले महीने नजरबंदी के पहरे को धता बताकर फरार हो गए थे और कुछ समय बाद उनके बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास में होने की बात सामने आई थी। चीनी पुलिस दूतावास में प्रवेश नहीं करने का राजनयिक प्रोटोकाल होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई और आखिरकार छह दिनों के बाद स्वयं अमेरिकी राजदूत गैरी लाक उन्हें बेहतर उपचार के लिए एक स्थानीय अस्पताल में छोड़ गए। गुआंगचेंग को इसके बाद अमेरिका आने का न्यौता दिया गया जिसे उन्होंनें सहर्ष स्वीकार कर लिया और शनिवार को सीधे अस्पताल से न्यूजर्सी के सफर पर रवाना हो गए।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:44 AM
नेत्रहीन कार्यकर्ता के चीन छोड़ने पर अमेरिका ने खुशी जताई

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने कहा है कि वह खुश है कि चीनी असंतुष्ट चेन गुआंगचेंग अमेरिका में पढ़ाई के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ अंतत: अपना देश छोड़ने में सक्षम रहे। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने शनिवार को केंप डेविड में संवाददाताओं से कहा कि हमें खुशी है कि समाधान निकल गया। रोड्स ने इस घटनाक्रम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चेन यहां पहुंचने पर अमेरिका में पढ़ाई करने में सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि विदेश मंत्रालय के जरिए हमारी सरकार और चीनी अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों से चेन के साथ समाधान पर पहुंचा जा सका और चेन के अपने परिवार के साथ यहां पहुंचने और उनके अध्ययन करने को लेकर उत्सुक हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:45 AM
संराष्ट्र की सूची में कश्मीरी को ‘कथित तौर पर मरा’ बताया

संयुक्त राष्ट्र। मुंबई हमले के संदिग्ध इलियास कश्मीरी के मारे जाने की खबर आने के एक साल बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित लोगों की जो सूची जारी की है, उसमें इस आतंकवादी को ‘कथित तौर पर मरा’ (रिपोर्टेड डेड) बताया गया है। संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित सूची को बीते 10 मई को नवीनीकृत किया गया। इसमें कश्मीरी के साथ अलकायदा से जुड़े कई आतंकवादियों के नाम शामिल किए गए हैं। सूची में इलियास कश्मीरी के बारे में कहा गया है कि कश्मीरी 11 जून, 2011 को पाकिस्तान में कथित तौर पर मारा गया। इसमें आगे कहा गया है कि इलियास कश्मीरी हरकत-उल-जेहाद इस्लामी का कमांडर था। इसमें ‘है’ की बजाय ‘था’ का उल्लेख किया गया है। माना जाता है कि जून, 2011 में हुए एक ड्रोन हमले में मारे गए आतंकवादियों में कश्मीरी भी शामिल था। इलियास का नाम अब भी अमेरिका के वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल है। पिछले साल जून में इलियासी के मारे जाने की खबर आने के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तानी मीडिया में कहा गया था कि यह आतंकवादी अब भी जीवित है और पाकिस्तान-अफगानिस्ता सीमा के इलाके में है। हूजी ने एक बयान जारी कर कहा था कि कश्मीरी को जून, 2011 में ‘शहादत मिली’ है और संगठन अमेरिका से इसका बदला लेगा। संयुक्त राष्ट्र की सूची में दाउद इब्राहिम कासकर का भी नाम है। मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का नाम अब भी इस सूची में है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:45 AM
नाटो शिखर सम्मेलन से पहले आतंकवादी षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ

वाशिंगटन। शिकागो पुलिस ने नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान शहर में आतंकवादी हमले का कथित रूप से षड्यंत्र रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शिखर सम्मेलन की शुरु आत रविवार को हुई। अधिकारियों ने कहा कि तीनों व्यक्ति शिकागो में ओबामा के प्रचार मुख्यालय, शिकागो के मेयर राम इमैन्युएल के घर और थानों पर हमले की योजना बना रहे थे। तीनों व्यक्ति फ्लोरिडा के ब्रायन चर्च (22), न्यू हैंपशायर के जारेद चेस और मेसाचुसेट्स के ब्रेंट बेटरली (24) को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया। इलिनोइस के एक न्यायाधीश ने प्रत्येक संदिग्ध को 15 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया। तीनों पर आतंकवाद के लिए साजो सामान मुहैया कराने, आतंकवाद का षड्यंत्र करने और विस्फोटक सामग्री रखने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:46 AM
आईपीएल की गड़बड़ियों के लिए सरकार और बोर्ड भी जिम्मेदार : आजाद

नई दिल्ली। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद इंडियन प्रीमियर लीग के विवादों और गड़बड़ियों के लिये सरकार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और इस ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट की संचालन परिषद को जिम्मेदार करार देते हुए आज यहां सवाल उठाए कि आखिर पारदर्शिता और जवाबदेही कहां है। आईपीएल में हाल में हुए विवादों से क्रिकेट की धूमिल होती छवि से चिंतित आजाद आज फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के बाहर एक दिन के अनशन पर बैठे। इस बीच उन्होंने आईपीएल को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी। आजाद ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आईपीएल में धन का स्रोत क्या है। काला धन आया, धन की हेराफेरी हुई। इस सब पर दो अगस्त 2011 को वित्त मंत्रालय की स्थायी समिति ने रिपोर्ट दी थी। मैं सरकार और वित्त मंत्री से पूछना चाहता हूं कि उस जांच का क्या हुआ। क्या जवाबदेही नाम की कोई चीज ही नहीं है। भारत की 1983 की विश्व चैंपियन टीम के सदस्य रहे आजाद ने कहा कि आईपीएल में हाल स्पाट फिक्सिंग, लड़कियों से छेड़छाड़, हाथापायी आदि घटनाओं से बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद पल्ला नहीं झाड़ सकती। उन्होंने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में सवालिया अंदाज में कहा कि क्या फ्रैंचाइजी आईपीएल की नहीं है और क्या आईपीएल बीसीसीआई का बच्चा नहीं है। वे (बोर्ड और संचालन परिषद) कैसे कह सकते हैं कि जो कुछ हुआ उसके लिये वे जिम्मेदार नहीं है। वह खिलाड़ी (ल्यूक पोमेरबाश) आपसे अनुबंधित नहीं है। जब इस तरह के तमाशे होते हैं तो हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। आजाद ने खेल मंत्री अजय माकन की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री सही बात कर रहे हैं, लेकिन मैंने संसद में उनका बयान नहीं सुना। वह संसद के बाहर बयान दे रहे हैं। इसलिए उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठता है। आजाद ने आईपीएल की हाल घटनाओं के बाद धरने पर बैठने का फैसला किया। वह इससे पहले संसद में यह मामला उठा चुके हैं। सबसे पहले पांच घरेलू खिलाड़ियों को एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन में स्पाट फिक्सिंग करते हुए पकड़ा गया जिन्हें बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया। अभी यह मामला थमा नहीं था कि कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक शाहरूख खान का मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद इस अभिनेता पर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया। इसके एक दिन बाद ही रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के ल्यूक पोमेरबाश को अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें कल जमानत दी लेकिन वह जांच पूरी होने तक देश नहीं छोड़ सकते। आजाद ने कहा कि मुझे आईपीएल से आपत्ति नहीं है लेकिन इसके चलाने से तरीके से आपत्ति है। आखिर टेस्ट, वनडे, रणजी या अन्य तरह की क्रिकेट में इस तरह घटनाएं क्यों नहीं होती। आईपीएल में ही ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं। उन्होंने कहा कि मेरा आप सब लोगों से सवाल है क्या इसमें पारदर्शिता नहीं होनी चाहिए। खेलों में बहुत अधिक राजनीति हो रही है। इस खेल में खिलाड़ी ही पारदर्शिता ला सकते हैं राजनेता नहीं। क्रिकेट में हमारे देश का धर्म है, लेकिन इससे दुख होता है, जब युवा देश के लिए नहीं, बल्कि आईपीएल में खेलना चाहता है। आजाद के साथ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मनिदंर सिंह, विवेक राजदान, सुरेंदर खन्ना और गुरशरण सिंह भी धरने पर बैठे, लेकिन पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी नहीं पहुंचे। इनके अलावा बाबा रामदेव के प्रतिनिधि भी धरनास्थल पर मौजूद थे। आजाद ने कहा कि बेदी निजी कारणों से धरनास्थल पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि वह कल मैच फिक्सिंग का मसला शून्यकाल में संसद में भी उठाएंगे। आजाद ने कहा, ‘मैंने शून्यकाल में मैच फिक्सिंग का मसला उठाने के लिये समय मांगा है। मैंने आईपीएल पर पूरे एक दिन की चर्चा के लिये भी समय मांगा है। यदि जरूरत पड़ी, तो मैं आमरण अनशन पर भी बैठूंगा।’ आजाद ने मैच फिक्ंिसग में कुछ बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने की आशंका जताई। उन्होंने कहा, जब छोटी मछलियों का इतना बड़ा मुंह है तो बड़ी मछलियों का क्या होता होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के मामले में बोर्ड ने दखलदांजी नहीं दी और पुलिस ने अपना काम किया उसी तरह से आईपीएल से जुड़े मसलों पर भी दिल्ली पुलिस को इंग्लैंड से सीख लेकर कड़ा रवैया अपनाना चाहिए। आजाद ने इसके साथ ही दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के कामकाज के तरीकों पर भी सवाल उठाये। उन्होंने यह भी कहा कि कोटला में आईपीएल मैचों के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया, क्योंकि आखिरी दो मैच में यहां आपदा प्रबंधन समिति मौजूद नहीं थी। फिर भी मैच कराये गये। तो क्या बीसीसीआई भारतीय कानून से ऊपर है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:48 AM
दो साल में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में 33000 करोड़ रुपए का गलत मूल्य निर्धारण

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में अनेक सनसनीखेज खुलासे करने वाले विकीलीक्स द्वारा स्विट्जरलैण्ड के बैंकों में अनेक भारतीय राजनेताओं द्वारा अपना कथित कालाधन छिपाने का आरोप लगाए जाने और योगगुरु रामदेव व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कालाधन को वापस भारत लाने को लेकर मचाए जा रहे बवाल को देखते हुए केन्द्र सरकार ने कुछ आवश्यक कदम उठाए हैं और संसद के 22 मई को समाप्त हो रहे चालू सत्र में कालाधन पर श्वेतपत्र लाने का आश्वासन भी दिया है। केन्द्र सरकार ने कालाधन को लेकर जो आवश्यक कदम उठाए हैं, उनके तहत पिछले दो साल में अंतर्राष्टñीय व्यापार में 33000 करोड़ रुपए से अधिक के गलत मूल्य निर्धारण और घरेलू स्तर पर 30000 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता लगाया गया है। लोकसभा में सदन के नेता और केन्द्रीय वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की इस मांग को मान लिया है कि कालाधन को लेकर वह श्वेतपत्र चालू संसद सत्र के दौरान ही लाएंगे, पर यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विदेशों में धन रखने वाले लोगों के नाम सरकार तभी बता सकती है, जब भारत की एजेन्सियां यह सुनिश्चित कर लें कि उनका वह धन अवैध है और इस बारे में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस मामले में हाथ बंधे हुए हैं, क्योंकि उसे विदेशों की सरकारों ने इसी शर्त पर सूचनाएं उपलब्ध कराई हैं।
मुखर्जी का कहना है कि भारत को किसी भी हालत में कर चोरी की आरामगाह नहीं बनाया जा सकता और इसमें कारोबार करने वाले को कर देना ही होगा। आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद की सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में पिछले दो साल में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में 33000 करोड़ रुपए से अधिक के गलत मूल्य निर्धारण और घरेलू स्तर पर 30000 करोड रुपए की कर चोरी का पता चला है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग, केन्द्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड में अवर सचिव एवं सीपीआईओ निखिल वर्मा ने बताया कि सरकार ने देश के अन्दर और बाहर कालाधन की मात्रा तथा राष्टñीय सुरक्षा पर इसके प्रमाण, कर निर्धारण करने के लिये राष्ट्रीय स्तर के तीन संस्थानों द्वारा एक अध्ययन शुरू कराया है, जिसे 18 माह के अन्दर पूरा किया जाएगा। यह अध्ययन कालेधन के अर्जन के क्षेत्रों और तरीकों को भी दर्शाएगा तथा इसके निवारण एवं नियंत्रण के लिए उपाय भी सुझाएगा। वह अपनी रिपोर्ट आगामी अगस्त माह तक दे देगा।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने भारतीयों का विदेशी बैंकों में 400 लाख करोड रुपए का कालाधन जमा होने का दावा किया है और सरकार से इसे वापस लाकर जब्त करने, उसे राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित करने तथा उससे विकास कार्य कराने की मांग की है। कालेधन पर रोक लगाने के लिये संसद में प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक प्रस्तुत किया गया था, जिसमें भारत के करदाताओं द्वारा विदेश में रखी गई परिसम्पत्तियों की अनिवार्य घोषणा का प्रावधान है। इसमें जटिल वित्तीय व्यवस्थाओं तथा दस्तावेजों द्वारा धन और परिसम्पत्तियों के विदेशों में अवैध अंतरण से निपटने के लिये सामान्य परिवर्जन निरोधक एवं सूक्ष्म पूंजीकरण नियमों जैसे प्रावधान भी शामिल है। अवैध अथवा आपराधिक कार्यकलापों से सम्बंधित वित्तीय लेनदेन का पता लगाने और ऐसे कार्यकलापों पर न्यायिक कार्रवाई करने के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड में एक समर्पित इकाई के रूप में एक आपराधिक अन्वेषण निदेशालय खोला गया है। आर्थिक अपराधों में समन्वित अन्वेषण व अभियोजन के लिए विधि प्रवर्तक एजेन्सियों के मध्य सूचना के कारगर आदान-प्रदान के लिए राजस्व सचिव के अधीन एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की गई है। निखिल वर्मा ने बताया कि भारतीय निवासियों द्वारा विदेशी बैंकों में खाते खोलने तथा प्राधिकृत चैनलों के जरिए निधियों को देश से बाहर या भीतर लाने ले जाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का विधिगत ढांचा मौजूद है, जिसमें मनी लांडरिंग निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए), विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा), आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा-105 क, आयकर अधिनियम के तहत अघोषित सम्पत्ति को जब्त करने, कर-जुर्माना और ब्याज लगाने, मुकदमा चलाने और विदेशी बैंकों में जमा धनराशि वापस स्वदेश लाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि भारत का 26 देशों के साथ विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाने, 44 देशों के साथ कर चोरी, अवैध धन को वैध बनाने तथा अन्य आपराधिक कार्यकलापों से सम्बंधित सूचना के आदान-प्रदान सम्बंधी करार हैं, जिन्हें सुदृढ़ किया जा रहा है। केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए संसद के दोनों सदनों मे लोकपाल विधेयक पेश किया था, जिसे लोकसभा में तो मंजूरी मिल गई, पर राज्यसभा में बाकी है। इसमें भ्रष्टाचार के मामलों के लिए तय अधिकतम सजा में और इजाफा किया गया है। भ्रष्ट व्यक्तियों के लिए और कठोर दंड का मुद्दा भी संयुक्त प्रारूपण समिति के विचाराधीन है, ताकि भ्रष्टाचार के मामलों के लिए तय अधिकतम सजा में और इजाफा किया जाएगा। भ्रष्ट माध्यमों से अर्जित धन को अब मनी लांडरिंग निवारण अधिनियम के तहत जब्त किया जा सकता है। कार्मिक विभाग भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में अवैध सम्पत्ति को जब्त करने का प्रावधान करने के लिए एक अध्याय जोड़ने पर विचार कर रहा है। प्रसाद द्वारा मांगी गई सूचना के जवाब में सरकार ने बताया है कि सीबीआई मामलों की सुनवाई के लिए वह पहले ही 71 नए विशेष न्यायालय स्थापित करने का निर्णय ले चुकी है। अतिरिक्त विशेष न्यायालयों के लिए सरकारी अभियोजकों, निरीक्षकों, हेड कांस्टेबलों तथा आशुलिपिकों की संख्या बढ़ा दी गई है। भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार और विशेष न्यायालयों की स्थापना पर भी विचार कर सकती है। सरकारी जवाब में बताया गया है कि वह सिटीजन्स चार्टर, सर्वोत्तम कार्य प्रबंधन एवं मूल्यांकन पद्धति सहित कई कदम उठा चुकी है। राज्य सरकारों के लिए भी एक माडल विधेयक तैयार कर उन्हें लोकसेवा डिलीवरी की गुणवत्ता और समयबद्धता को बेहतर बनाने के लिए कहा जा रहा है। सरकार वादे के अनुसार संसद के चालू सत्र में कालाधन पर श्वेतपत्र लाएगी है, इसकी संभावना कम ही नजर आती है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:48 AM
‘डेढ़ साल में अपने पैरों पर खड़ी हो जाएगी फिएट’

पुणे। हाल ही में टाटा मोटर्स के साथ वितरण गठबंधन खत्म करने वाली फिएट इंडिया देश में अपने भविष्य को लेकर उत्साहित है। कंपनी का कहना है कि उसे अपने पैरों पर खड़े होने में डेढ साल लगेंगे और तब तक देश में उसके करीब 100 बिक्री केंद्र होंगे। इतालवी वाहन कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी तीन साल में बढकर एक से डेढ प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद कर रही है, जो अभी 0.7 प्रतिशत है। फिएट इंडिया के वाणिज्यिक प्रमुख एनरिको एतानसियो ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बदलाव की प्रक्रिया अगले एक से डेढ़ साल में पूरी होनी चाहिए। वह यहां कंपनी के दूसरे विशेष बिक्री केंद्र का उद्घाटन करने आए थे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:49 AM
बेनेगल को मिलेगा ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ अवार्ड

लंदन। प्रख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल को साउथ एशियन सिनेमा फाउंडेशन (एसएसीएफ) के ‘एक्सेलेंस इन सिनेमा’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय सिनेमा की नई लहर में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्याम बेनेगल को नौ जून को यहां आयोजित एक समारोह में ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ अवार्ड प्रदान किया जाएगा। एसएसीएफ के निदेशक ललित मोहन जोशी ने बताया कि भारतीय सिनेमा की नई लहर के जनक होने के नाते श्याम बेनेगल निश्चित रूप से उसी जगह पर हैं, जहां अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फिल्म निर्माता सत्यजीत रे हैं। उन्होंने कहा कि एसएसीएफ, ब्रिटिश फिल्म इन्स्टीट्यूट (बीएफआई), साउथ बैंक और द नेहरू सेंटर के सहयोग से नौ जून से 11 जून तक बीएफआई साउथ बैंक में और द नेहरू सेंटर में बेनेगल की फिल्मों का प्रदर्शन भी करेगा। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित 77 वर्षीय बेनेगल ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ अवार्ड पुरस्कार पाने वाले छठे भारतीय होंगे। उनसे पहले यह पुरस्कार एम. एस. सथ्यू (2004), अदूर गोपालकृष्णन (2006), सईद अख्तर मिर्जा (2008), गिरीश कासरवल्ली (2009) और कवि तथा ‘स्लमडॉग मिलियनेअर’ के आॅस्कर पुरस्कार से सम्मानित गीतकार गुलजार को मिल चुका है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:52 AM
म्यांमा के श्रमिकों को हड़ताल के रूप में मिली नई शक्ति

यांगून। सैन्य शासन के तहत दशकों चुप रहने के बाद म्यांमा के श्रमिक नए कानून के तहत हड़ताल का अधिकार मिलने के बाद अब बेहतर वेतन और काम की दशाओं को लेकर आवाज उठाने लगे हैं। कानून के तहत मिली नई शक्ति को देश के श्रमिक पहले से ही आजमा रहे हैं। इस कानून को क्षेत्र में सर्वाधिक प्रगतिशील कानूनों में माना जा रहा है। यांगून के ह्लाइग थार यार इंडस्ट्रियल जोन में तीन कपड़ा फैक्टरियों के सैकड़ों कर्मचारी पिछले हफ्ते हड़ताल पर गए। वे काम की दशाओं में सुधार की मांग कर रहे थे। वे संयंत्र के आगे धरने पर बैठे हुए थे। धरने पर बैठे कर्मचारी तालियां बजा रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। उनमें किसी तरह का डर नहीं दिखाई पड़ रहा था, जैसा पहले हुआ करता था। 26 वर्षीय एक कर्मचारी ने कहा कि अगर वे हमें बर्खास्त करना चाहते हैं तो उन्हें सभी 800 श्रमिकों को बर्खास्त करना होगा। वह अपनी नौकरी गंवाने से डर नहीं रही थी। हालांकि वह अपना नाम बताने को लेकर अनिच्छुक दिखी। उन्होंने कहा कि अगर वे धन नहीं बढाएंगे तो हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। उसने कहा कि उसे प्रति माह करीब 60 डॉलर का भुगतान किया जा रहा है। नए कानून को राष्ट्रपति थीन सेन ने मंजूरी दी। इसने 1962 के दमनकारी ट्रेड यूनियन कानून की जगह ली। इस कानून को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की मदद से तैयार किया गया है। यह कानून श्रमिकों को हड़ताल का अधिकार देता है। इसके तहत फैक्ट्री मालिकों को अद्यतन नोटिस देना होता है और कर्मचारी 30 सदस्यों के साथ यूनियन बना सकते हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:52 AM
दक्षिण भारतीय फिल्म पुरस्कार समारोह दुबई में होगा

दुबई। दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड (एसआईआईएमए) का आयोजन यहां 21 और 22 जून को किया जाएगा। इस समारोह में तेलगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कार दिया जाता है। आयोजकों ने एक बयान मे कहा है कि यह पहला अवसर है जब एसआईआईएमए का आयोजन भारत में नहीं बल्कि विदेश में किया जाएगा। इसका उद्देश्य वैश्विक मंच पर दक्षिण भारतीय सिनेमा का प्रचार प्रसार करना और समुद्रपारीय देशों में राजस्व बढ़ाना है। बयान में कहा गया है कि भारत में रिलीज होने वाली फिल्मों में न तो दक्षिण भाारतीय फिल्में पीछे हैं और न ही किसी हिट दक्षिण भारतीय फिल्म की कमाई भारतीय बॉक्स आफिस में किसी हिट बॉलीवुड फिल्म से कम है। लेकिन फिर भी विदेशों में दक्षिण भारतीय फिल्मों का राजस्व बहुत कम होता है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:53 AM
पाक शासकों ने खुद का सौदा किया : इमरान खान

लंदन। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने आरोप लगाया है कि देश के मौजूदा शासकों ने 36.5 करोड़ डॉलर में खुद का सौदा कर दिया है। खान ने जियो टेलीविजन के साथ एक साक्षात्कार में रविवार को यहां कहा कि नाटो बलों ने गत नवम्बर में 90 मिनट की हवाई कार्रवाई में पाकिस्तान के 24 सैनिकों की हत्या कर दी लेकिन इसके लिए नाटो ने आज तक माफी नहीं मांगी। ड्रोन हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी संसद ने इन मानवरहित विमान हमलों पर तीन प्रस्ताव पारित किए हैं इसके बावजूद हमले जारी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक ड्रोन हमले बंद नहीं हो जाते नाटो के लिए रसद मार्ग नहीं खोले जाएंगे। खान ने कहा कि अफागानिस्तान में मौजूद नाटो बलों के लिए आपूर्ति मार्गों को दोबारा खोलने और आतंकवाद के खिलाफ जंग में साझेदारी पाकिस्तान के लिए किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:54 AM
कृत्रिम गर्भाधान और किराए की कोख नाजायज: फतवा

नई दिल्ली। देश की प्रमुख इस्लामी संस्था बरेली मरकज ने कहा है कि कृत्रिम गर्भाधान (आर्टिफीशियल इंसेमीनेशन) के जरिए संतान सुख प्राप्त करना और किराए की कोख (सरोगेसी) का सहारा लेना इस्लामी नजरिए से नाजायज है। बरेली मरकज के दारूल इफ्ता ने एक सवाल के जवाब में जो फतवा जारी किया है, उसमें मुसलमानों को कृत्रिम गर्भाधान और किराए की कोख से बचने की सलाह दी गई है। बरेली मरकज बरेलवी मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था है। दारूल इफ्ता के प्रमुख मुफ्ती कफील अहमद की ओर से जारी फतवे में कहा गया है कि इस्लाम में अप्राकृतिक ढंग से संतान सुख पाने की मनाही है। इंसानी रवायत में जो तरीके हैं, वही सही हैं। टेस्ट ट्यूब बेबी अथवा कृत्रिम गर्भाधान तथा सरोगेट मदर की बात नाजायज है। बरेली मरकज की ओर से जिस सवाल के जवाब में फतवा आया है, उसमें एक युवक ने पूछा था कि अगर कोई मुस्लिम दंपति किसी कारण से संतान सुख की प्राप्ति नहीं कर पा रहा है और वह बच्चा गोद भी नहीं लेना चाहता तो क्या वह कृत्रिम गर्भाधान का सहारा ले सकता है। सरोगेट मदर का सहारा लेना कितना जायज है। कृत्रिम गर्भाधान का सहारा अमूमन वे दंपति लेते हैं, जिनमें किसी तरह का शारीरिक विकार होता है। कभी-कभी अकेले रहने वाली महिलाएं भी संतान सुख के लिए किसी डोनर के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान का सहारा लेती हैं। दूसरी ओर किराए की कोख लेने का चलन भी इन दिनों तेजी से बढ़ा है। किराए की कोख का मतलब किसी दंपति का बच्चा अन्य किसी महिला के कोख में पलता है और इसकी एवज में इस महिला को पैसे दिए जाते हैं। कुछ महीने पहले मशहूर अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव भी सरोेगेट मदर के जरिए ही माता पिता बने थे। इस फतवे के बारे में मुफ्ती कफील ने कहा था कि हम मुसलमानों से यह कहना चाहेंगे कि वे कृत्रिम गर्भाधान का सहारा किसी सूरत में नहीं लें। इसकी इस्लाम इजाजत नहीं देता है। किराए की कोख लेने की भी इजाजत हमारे मजहब में नहीं दी गई है। एक अन्य प्रमुख मुस्लिम शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद ने कृत्रिम गर्भाधान से जुड़े एक सवाल पर कहा कि इस्लाम में संतान सुख के लिए अप्राकृतिक माध्यम का सहारा लेना उचित नहीं है। इसके साथ ही दारूल उलूम ने सवाल पूछने वाले युवक से कहा कि आपका सवाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। यह पूरी तरह स्पष्ट हो तो इस पर कुछ फतवा दिया जा सकता है। उधर कृत्रिम गर्भाधान मामलों की विशेषज्ञ और कैलाश एवं फोर्टिस अस्पताल से जुड़ी चिकित्सक डॉक्टर राखी गुप्ता का कहना है कि समाज में कृत्रिम गर्भाधान को लेकर जागरूकता बढ़ी है और इसके साथ ही मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। हमारे यहां तो समाज के हर तबके के लोग आते है। इनमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी शामिल हैं। कृत्रिम गर्भाधान के लेकर समाज में जागरूकता बढ़ी है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:55 AM
बंजारा जनजातियों के मामले में पुलिस के लिए आचार-संहिता हो : एनएसी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) का कहना है कि कुछ बंजारा और घुमंतू जनजातियों को आज भी कानून का पालन करवाने वाली एजेंसियां अपराधी के तौर पर देखती हैं, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सभी राज्यों को एक विशेष परामर्श जारी कर कहना चाहिए कि वे इन समुदायों के मामलों के मद्देनजर पुलिस बल के लिए आचार संहिता लागू करें परिषद ने गैर-अधिसूचित, बंजारा और अर्द्ध-बंजारा (डीएनटी) जनजातियों को समाज के सबसे वंचित समुदायों में शामिल बताते हुए सरकार से सिफारिश की है कि जनगणना में इन जनजातियों का वर्गीकरण किया जाए और सभी राज्य सरकारों को इन समुदायों के मामले में पुलिस के लिए आचार संहिता बनाने का परामर्श दिया जाए। एनएसी ने अपनी पिछली बैठक में डीएनटी के लिए अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दिया था और इन्हें इसी सप्ताह सरकार को भेजा है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली एनएसी ने कहा है कि देश में जारी सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना में बंजारा जनजातियों की गणना और वर्गीकरण की प्रक्रिया शामिल की जानी चाहिए और यूआईडी (आधार) कार्ड देने में भी इन समुदायों को प्राथमिकता देने की दिशा में काम होना चाहिए। योजना आयोग के सदस्य नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता वाले परिषद के कार्यसमूह ने इन सिफारिशों को पेश किया था। इनके अनुसार सभी जिलों में जिला प्रशासन को डीएनटी समुदाय के लोगों को सक्रियता के साथ जाति प्रमाणपत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र प्रदान करने चाहिए। इन वर्गों को मतदाता पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड आदि देने के लिए भी अभियान चलाने की मांग सरकार से की गई है। परिषद ने इस बात पर चिंता जताई कि कुछ बंजारा और घुमंतू जनजातियों को आज भी कानून का पालन करवाने वाली एजेंसियां अपराधी के तौर पर देखती हैं। परिषद का सुझाव है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को सभी राज्यों को एक विशेष परामर्श जारी कर कहना चाहिए कि वे इन समुदायों के मामलों के मद्देनजर पुलिस बल के लिए आचार संहिता लागू करें। इस काम के लिए सब-इंसपेक्टरों, हैड कांस्टेबल आदि को विशेष प्रशिक्षण देने, कानून तोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने आदि का सुझाव भी केंद्र को दिया गया है। घुमंतू समुदायों के विकास के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति के तौर पर उनके अधिकारों के प्रति जागरु क करने का भी सुझाव दिया गया है। एनएसी ने कहा है कि डीएनटी समुदायों को अधिकारियों के उत्पीड़न से बचाने के लिहाज से उनके लिए मौजूद विधेयकों की समीक्षा की जा सकती है। परिषद ने कहा है कि गैर-अधिसूचित, बंजारा और अर्द्ध-बंजारा जनजातियों के लिए शिक्षा, आवास, जीवनशैली एवं कौशल विकास, समुदायिक संगठन और नेतृत्व विकास, महिला सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे का विकास और अधिकारों के सिलसिले में नए कार्यक्रम तैयार किए जाने चाहिए। इसके अलावा एनएसी ने खानाबदोश समुदायों को समाज की मुख्यधारा में लाने के मकसद से केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त अंतर-मंत्रालयीन कार्य बल बनाने की भी मांग की है। परिषद ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोगों में कम से कम एक सदस्य विशेष रूप से डीएनटी समुदायों से सम्बंधित मामलों को देखने के लिए होने चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:57 AM
शादी के बंधन में बंधे जुकरबर्ग

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16628&stc=1&d=1337569057

कैलिफोर्निया। फेसबुक के अरबपति संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपनी 27 वर्षीय गर्लफ्रेंड प्रिसिला चान के साथ अपने कैलिफोर्निया स्थित घर पर एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। यह आश्चर्यजनक कदम उन्होंने फेसबुक का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बाजार में आने और उसके शेयरों की खरीद नास्दाक में शुरू होने के बाद उठाया है। जुकरबर्ग ने अपने जीवन की इस बड़ी घटना के बारे में फेसबुक टाइमलाइन में लिखा है। अपने रिश्ते की स्थिति को अद्यतन करते हुए उन्होंने लिखा है कि प्रिसिला चान के साथ 19 मई को विवाह के बंधन में बंध गया। यह समारोह जुकरबर्ग के कैलिफोर्निया स्थित पालो अल्टो आवास के पिछवाड़े में हुआ जिसमें 100 से भी कम मेहमानों ने हिस्सा लिया। जुकरबर्ग की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाई गई है और उन्हें साधारण गहरे नीले रंग का सूट, सफेद कमीज और एक टाई पहन रखी है। चान ने स्लीवलेस वेडिंग गाउन पहना था और एक पर्दा उनके कंधे तक था। जुकरबर्ग के घर के पिछवाड़े में काफी रोशनी थी। जुकरबर्ग द्वारा तस्वीर को पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर 131000 लोगों ने पसंद किया है। इस जोड़े की मुलाकात हारवर्ड में हुई थी और नौ साल से अधिक समय से साथ-साथ हैं। चान के फेसबुक पेज पर भी अद्यतन रिश्ते सम्बंधी जानकारी है जिसमें लिखा है कि 'मार्क जुकरबर्ग से विवाहित।’

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:59 AM
आजाद ने आईपीएल के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू की

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भूख हड़ताल शुरू करते हुए मांग की कि लगातार विवादों में घिरी इंडियन प्रीमियर लीग को बंद किया जाए। भाजपा सांसद आजाद ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान के बाहर भूख हड़ताल शुरू की। उन्होंने यहां संबोधित करते हुए कहा कि जो भी ये देख रहे हैं, उनसे मेरा एक सवाल है। क्या इसमें पारदर्शिता नहीं होनी चाहिए? खेलों में इतनी राजनीति क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट हमारे देश में धर्म की तरह है, लेकिन यह जानकर दुख होता है कि युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं, लेकिन देश के लिए नहीं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा कि आईपीएल और बीसीसीआई में पारदर्शिता होनी चाहिए तथा आईपीएल में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए सरकार, बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद भी जिम्मेदार है। एक अन्य पूर्व क्रिकेटर विवेक राजदान भी इस मौके पर मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 07:59 AM
हरभजन पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए था : आजाद

नई दिल्ली। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बहुचर्तित थप्पड़ प्रकरण का जिक्र करते हुए आज यहां कहा कि तब संबंधित खिलाड़ी हरभजन सिंह पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए था। आजाद आईपीएल में गड़बड़ियों तथा सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ढुलमुल रवैये के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के बाहर आज एक दिन के अनशन पर बैठे। उन्होंने थप्पड़ प्रकरण में शामिल हरभजन या एस. श्रीसंत का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि तब कड़ी कार्रवाई नहीं करने के कारण क्रिकेट में इस तरह की घटनाएं बढ़ी। भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे आजाद ने कहा कि पहले आईपीएल में एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (हरभजन सिंह) ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (एस. श्रीसंत) को थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने (आईपीएल) कहा था कि हमने उस पर प्रतिबंध लगा दिया। उस पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए था। आईपीएल 2008 में मोहाली में खेले गए एक मैच में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेल रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मैच के बाद किंग्स इलेवन पंंजाब के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को मैदान पर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद हरभजन को सिर्फ उस आईपीएल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। आजाद ने कहा कि उस खिलाड़ी ने अनुशासनहीनता की थी। वह घटना मैदान पर हुई थी और उस पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए था। उसके बाद हमने समाचार पत्रों में इस तरह की कई घटनाएं पढ़ीं, जब किसी खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी को बल्ले या विकेट से मार दिया।’

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 08:01 AM
संक्रामक रोग से विलुप्त हो रहे हैं कौए

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक वर्ष के दौरान संक्रामक रोगों खासकर एच 5 एन1 (एवियन इंफ्लूंजा)से बड़ी संख्या में कौए और मुर्गे-मुर्गियों की मौत हुई है। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान महाराष्टñ, झारखंड, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, मेघालय और त्रिपुरा में पक्षी इस बीमारी के शिकार हुए है। बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत होने के बाद उनके नमूनो को जांच के लिए भोपाल के उच्च सुरक्षा संक्रामक रोग पशु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि कौओं और अन्य पक्षियों की मौत संक्रामक रोगों खासकर एच 5एन1 के कारण हुई। महाराष्टñ के गोंदिया, झारखंड के जमशेदपुर शहर, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूमि, बोकारो, धनबाद और रांची, बिहार के गया, ओडिशा के अनुगुल और खोर्धा, उत्तर प्रदेश के आगरा, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले तथा मेघालय और त्रिपुरा के कुछ स्थानों में पक्षी इस रोग के शिकार हुए। पशियों में इस बीमारी की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर कदम उठाए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 08:04 AM
चर्चित गुजराती समालोचक भोलाभाई पटेल का निधन

अहमदाबाद ! चर्चित गुजराती समालोचक, लेखक और गुजराती सहित्य परिषद के अध्यक्ष भोलाभाई पटेल का आज यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित पटेल 79 वर्ष के थे। पटेल को उनकी पुस्तक ‘विदिशा’ के लिए जाना जाता है। पटेल के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘ट्विटर’ पर लिखा कि यह गुजराती साहित्य की बड़ी हानि है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 08:05 AM
लोकपाल विधेयक को पारित करने में जानबूझकर देरी कर रही है सरकार : टीम अन्ना

नयी दिल्ली! सरकार पर मजबूत लोकपाल विधेयक को पारित करने में जानबूझकर देरी करने और देश को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाते हुए टीम अन्ना ने आज कहा कि अगर संसद के वर्तमान बजट सत्र में भ्रष्टाचार विरोधी कानून लागू नहीं होता है तो यह ‘बड़ा विश्वासघात’ होगा। टीम अन्ना ने साथ ही राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू करने की भी चेतावनी दी। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार लोकपाल विधेयक को पारित करने में ‘जानबूझकर’ देरी कर रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर विधेयक पारित होता है तो वे जानते हैं कि उनके अधिकारी संकट में आ जाएंगे ... अगर लोकपाल विधेयक संसद के वर्तमान सत्र के दौरान पारित नहीं होता है तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से यह बहुत बड़ा विश्वासघात होगा।’’ एक अन्य सदस्य शांति भूषण ने कहा कि सरकार विधेयक पारित करने से डर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘वे जानते हैं कि वे चुनाव जीत सकते हैं। लेकिन वे यह भी जानते हैं कि अगर विधेयक पारित होता है तो सत्ता में मौजूद इनमें से काफी लोग जेल में होंगे। इसलिए वे इसे पारित नहीं होने देंगे।’’ भंडाफोड़ करने वालों के संरक्षण संबंधी वर्तमान कानून को ‘स्वांग’ करार देते हुए टीम अन्ना के सदस्य केजरीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज यहां इस संबंध में मजबूत कानून के लिए प्रदर्शन किया और रहस्यमय हालात में जान गंवाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता रविंदर बलवानी के लिए न्याय की मांग की।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 08:06 AM
थाईलैंड के ‘रेड शर्ट’ कार्यकर्ताओं ने बैंकाक में निकाली रैली

बैंकाक ! सड़कों पर प्रदर्शन के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई की दो वर्ष पूरे होने के मौके पर थाईलैंड से 40,000 से अधिक ‘रेड शर्ट’ समर्थक मध्य बैंकाक में एकत्र हुए। बैंकाक पुलिस ने बताया कि वर्ष 2010 में अपदस्थ प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा के समर्थन में उतरे लोगों के खिलाफ शासन ने दशकों की सबसे बड़ी हिंसात्मक कार्रवाई की थी। मुख्य रूप से ग्रामीण श्रमिक वर्ग रेड शर्ट्स कार्यकर्ता समूह के रूप से पहुंचने के कारण पुलिस ने राचापरासोंग चौराहे पर यातायात अवरूद्ध कर दिया था जो बैंकाक का सबसे व्यस्त चौराहा है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 08:07 AM
फेसबुक 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पाबंदी हटाएगी

लंदन ! फेसबुक 13 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल नेटवर्किंग साइट पर आने संबंधी प्रतिबंध हो हटाएगी। इसकी वजह यह है कि कई कम उम्र के बच्चे पहले ही अपने अभिभावकों की अनुमति और मदद से इस साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ‘संडे टाइम्स’ ने ब्रिटेन में फेसबुक के नीति प्रमुख साइमन मिलनर ने हवाले से कहा है, ‘‘इस बात के प्रमाण है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक पर आने के लिए अपनी उम्र के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं।’’ मिलनर ने कहा कि इनमें से कुछ बच्चे तो अपने अभिभावकों की अनुमति और मदद से ऐसा कर रहे हैं। यदि इस प्रतिबंध को हटाने का फैसला हो जाता है, तो फेसबुक में नए उपयोगकर्ता बाढ आ जाएगी। इस समय फेसबुक पर शामिल लोगों की संख्या 90 करोड़ के आसपास है। माना जा रहा है कि प्रतिबंध हटने के बाद यह आंकड़ा एक अरब पर पहुंच जाएगा। इसका मतलब यह होगा कि दुनिया में सात में से एक व्यक्ति फेसबुक पर होगा। मिलनर ने हालांकि स्पष्ट किया कि बच्चों को फेसबुक पर अपना प्रोफाइल बनाने की अनुमति देने का प्रस्ताव अभी शुरुआती चरण में है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 08:09 AM
भारत पर आधारित इस्राइली लेखिका का हिब्रू उपन्यास

नई दिल्ली। इस्राइली लेखिका और कवयित्री सराई शवित का हमेशा से मानना था कि भारत में कुछ भी हो सकता है और जब उनके शिक्षक ने उन्हें दो व्यक्तियों के बारे में एक दृश्य लिखने को कहा जो उसे कभी मिले नहीं तो उन्हें मालूम था कि उनकी मंजिल कहां है। भारत के एक गेस्टहाउस में उन्हें उपने नये उपन्यास ‘इंडिया एक्सप्रेस’ को लिखने की प्रेरणा मिली। हिब्रू भाषा में हाल ही में प्रकाशित हुए अपने उपन्यास के बारे में 30 साल की शवित ने कहा, ‘‘मुझे भारत घूमना पसंद है। विभिन्न तरह के लोगों के साथ भारत में कुछ भी हो सकता है। इसी धारणा के साथ यात्रा रोमांच और रोमांस वाले उपन्यास ‘इंडिया एक्सप्रेस’ का विचार आया।’’ उन्होंने बताया कि उपन्यास का मुख्य किरदार माली मुआलेम अपने लापता बड़े भाई को खोजने भारत आता है। इसके लिए वह एक जासूस की मदद लेता है।’’ शवित ने कहा कि कहानी रोमांच से शुरू होती है ओर रहस्य आखिरकार एक खोए परिवार के रिश्ते और प्रेम की कहानी बन जाती है।

Dark Saint Alaick
21-05-2012, 08:12 AM
वन्यजीव प्रेमियों ने खुशवंत सिंह का जलाया पुतला

जयपुर। जयपुर में वन्यजीव प्रेमियों ने हिरण का मांस खाने के मामले में प्रसिद्ध लेखक एवं वरिष्ठ स्तंभकार खुशवंत सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज उनका पुतला फूंका। वन्य जीव संरक्षण संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि संस्था के संयोजक सूरज सोनी, सचिव कमल लोचन तथा अन्य वन्य जीव प्रेमियों ने इस मामले में सिंह को गिरफ्तार नहीं करने के खिलाफ डियर पार्क के सामने उनका पुतला जलाया तथा प्रदर्शन कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सिंह ने स्वयं एक हिन्दी समाचार पत्र में हिरण का मांस खाने की स्वीकारोक्ति कर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की धारा 9 -51 के तहत अपराध किया है और इस मामले में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक और भोपाल में मुख्य वन प्रतिपालक को प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि सिंह ने कुछ दिन पूर्व पिछले दिनों एक अखबार में छपे उनके आलेख 'जिन्दादिली से दी उम्र को मात' में स्वीकार किया है कि सांची में झील पर रात में चीता देखने के लिए पेड़ पर बनाये मचान से उनके साथी ने हिरण का शिकार किया और अगले दिन उन्होंने लंच और डिनर में हिरण का गोश्त खाया।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:12 PM
सर्वेक्षण : चमक खो रहा है कांग्रेस की अगुवाई वाला संप्रग

नई दिल्ली। संप्रग शासन के आठ साल होने की पूर्व संध्या पर एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस की अगुवाई वाला यह गठबंधन अपनी चमक खोता जा रहा है, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। वह प्रधानंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से आगे हैं। एबीपी न्यूज-नीलसन सर्वेक्षण में कहा गया है कि यदि अभी आम चुनाव हो जाएं, तो भाजपा 28 फीसदी वोट हासिल करेगी, जबकि कांग्रेस को केवल 20 फीसदी मत मिलेंगे। खबरिया चैनल ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘सत्ता में आठ साल के बाद संप्रग का आकर्षण खत्म होता जान पड़ रहा है। नरेंद्र मोदी पहली बार सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरे हैं और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं राहुल गांधी से आगे हैं।’ चैनल ने कहा कि देश के 28 शहरों में किए गए इस सर्वेक्षण से यह भी खुलासा हुआ है कि भाजपा सबसे पसंदीदा पार्टी बनकर सामने आई है। उसने कहा, ‘यदि अभी चुनाव हो जाएं तो वर्ष 2009 के चुनाव के दौरान जिन लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया, उनमें से केवल 69 फीसदी लोग ही इस बार भी उसके पक्ष में ही मतदान करने को इच्छुक हैं।’ वर्ष 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस ने 207 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 116 सीटें ही मिली थीं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:13 PM
नाटो सम्मेलन से पहले शिकागो पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश विफल की

वाशिंगटन। शिकागो पुलिस ने नाटो सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा के गृहनगर शिकागो में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में ‘ब्लैक ब्लॉक’ समूह के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सम्मेलन की शुरुआत कल हुई और इसमें शामिल होने के लिए लगभग 60 देशों के नेता यहां इकट्ठा हुए हैं, जो वर्ष 2014 के बाद अफगानिस्तान को दिए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का खाका तैयार करेंगे। इलिनोइस राज्य के अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान जारी कर आज कहा कि शिकागो के रहने वाले 24 वर्षीय सेबास्टियन सेनाकीविज पर आतंकी हमले की झूठी धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है, वहीं संभावित तौर पर शिकागो के ही रहने वाले एक 28 वर्षीय व्यक्ति मार्क निवीम पर विस्फोटकों या ज्वलनशील उपकरण रखने का प्रयास करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। सीएनएन की खबर के अनुसार सेनाकीविज की गिरफ्तारी एक दिन बाद तब हुई, जब अभियोजन पक्ष के वकीलों ने कहा कि तीन व्यक्तियों को शिकागो में ओबामा के प्रचार मुख्यालय, शिकागो के मेयर राम एमैन्युअल के घर और थानों पर हमले की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया। तीनों व्यक्तियों फ्लोरिडा के ब्रायन चर्च, न्यू हैंपशायर के जारेद चेस और मेसाचुसेट्स के ब्रेंट बेटरली को कल अदालत के समक्ष पेश किया गया। इलिनोइस के एक न्यायाधीश ने सभी संदिग्धों को 15-15 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया। तीनों पर आतंकवाद के लिए साजो सामान मुहैया कराने, आतंकवाद का षड्यंत्र करने और विस्फोटक सामग्री रखने का आरोप है। उन तीनों के अलावा नार्थ ओडेल एवेन्यू के 3600 ब्लॉक के 24 वर्षीय सेबैस्टियन सेनाकीविज पर भी आतंक से जुड़े आरोप लगाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:14 PM
पाकिस्तान में ऐतिहासिक हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मंदिर में आज अज्ञात लोगों ने तोड़-फोड़ की। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी। पिछले साल पेशावर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 160 साल पुुराने इस मंदिर को दोबारा खोला गया था। हिन्दू समुुदाय के नेताओं ने कहा कि हमलावरों ने गोरखनाथ मंदिर में तस्वीरों को जलाया और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावर गोर गाथरी इलाके के एक पुरातात्विक परिसर में स्थित इस मंदिर से मूर्तियां ले गए। मंदिर के संरक्षक ने बताया कि पिछले दो महीने में मंदिर पर किया गया यह तीसरा हमला है। पुुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए मंदिर का दौरा किया। हिन्दू नेताओं ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा। टेलीविजन चैनलों के फुटेज में मंदिर के फर्श पर जले कागज और बर्तन बिखरे दिखाई दिए।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:15 PM
सरकार को पेट्रोलियम के दाम बढ़ाने चाहिए : मोंटेक

न्यूयार्क। केंद्र सरकार में नीतिगत गतिहीनता की अवधारणा को खारिज करते हुए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया महसूस करते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार को और कड़े फैसले के तहत पेट्रोलियम के दाम बढ़ाने चाहिए। वह महसूस करते हैं कि लोगों को ईंधन के दाम बढ़ाए जाने के महत्व के बारे में बताया जाना चाहिए, ताकि पेट्रोलियम क्षेत्र दिवालिया न हो जाए। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं बिल्कुल ही ऐसा आशा करता हूं। निश्चित रूप से हम जो सभी (सरकार को) सलाह देंगे, वह यह है कि ऐसी दुनिया में भारत के पास अच्छा देखने के लिए विशाल अवसर है, जो बहुत अनिश्चित है, और हमें अवसर नहीं गंवाना चाहिए।’ उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार अर्थव्यवस्था को उच्च विकास दर की राह पर ले जाने के लिए कड़े फैसले लेने को इच्छुक होगी। उन्होंने वित्तीय विश्वसनीयता की बहाली, उचित से कम दाम वाले पेट्रोलियम उत्पाद पर कार्रवाई, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की बाधाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘यदि एक भी बाधा हटा ली जाती है, तो इससे विश्वास बहाल होगा कि देश सही रास्ते पर है।’ अहूलवालिया ने कहा कि ईंधन सब्सिडी पर योजना आयोग में बिल्कुल स्पष्ट दृष्टिकोण है कि ईंधन के दाम को समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा, ‘पेट्रोलियम के मामले में 80 फीसदी ईंधन का आयात किया जाता है। ऐसे में जो आप भुगतान कर रहे हैं वह यदि आप नहीं वसूल रहे हैं, तो यह पेट्रोलियम क्षेत्र को दिवालिया बनाना है। या तो यह होगा या फिर बजट को सब्सिडी का बोझ उठाना होगा और दोनों में कोई भी सही नहीं है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:15 PM
छेड़छाड़ मामला : अपन्ना का नाम जांच में उभरा

नई दिल्ली। एक आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली अमेरिकी महिला के मामले की जांच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ी के. पी. अपन्ना का नाम भी सामने आया है। जांचकर्ताओं का दावा है कि अपन्ना ही ल्यूक पोमेरबाश के साथ था, जब वह दूसरी बार उस महिला जोहल हमीद के कमरे में गया। पोमेरबाश को जोहल की शिकायत के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। सोहल ने पोमेरबाश पर छेड़खानी और उसके मंगेतर साहिल पीरजादा की पिटाई का आरोप लगाया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच करके अपन्ना को पहचान लिया है। हमने उससे बात की है। अभी उससे औपचारिक पूछताछ बाकी है। कर्नाटक के लिए रणजी खेलने वाले अपन्ना से संपर्क नहीं हो सका है। अधिकारी ने कहा कि उसे होटल के बरामदे में पोमेरबाश के साथ देखा गया था। उन्होंने कहा कि अभी यह पता करना बाकी है कि वह जोहल के कमरे में गया था या नहीं। जोहल ने यह भी आरोप लगाया है कि बेंगलूर टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उस पर मामला वापिस लेने के लिए दबाव बनाया है। वहीं पीरजादा ने पुलिस को बताया कि पोमेरबाश ने उसके चेहरे पर तीन-चार घूंसे मारे। उसने जोहल को अपनी मंगेतर नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड बताया।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:27 PM
भारत गृह सचिव वार्ता में सरबजीत की रिहाई पर करेगा बात

नई दिल्ली। भारत सरबजीत सिंह की रिहाई के मुद्दे पर पाकिस्तान से गृह सचिव स्तर की वार्ता के दौरान बातचीत करेगा जो 24 और 25 मई को इस्लामाबाद में होगी। सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने सोमवार को गृह मंत्री पी चिंदबरम से मुलाकात कर आग्रह किया कि वह गृह सचिव आर के सिंह से सरबजीत का मुद्दा आगामी बैठक के दौरान उठाने को कहें। कौर ने कहा कि गृह मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि गृह सचिव पाकिस्तान के साथ वार्ता के दौरान सरबजीत की जल्द रिहाई का मुद्दा उठाएंगे। कौर ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह मानवीय आधार पर सरबजीत की रिहाई करें। ठीक उसी तरह, जैसे भारत ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक खलील चिश्ती के मामले में किया है। लाहौर और मुल्तान में 1990 में शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के सिलसिले में सरबजीत सिंह को सजा सुनाई गई। उसे सजा ए मौत दी गई थी लेकिन लगातार उसकी फांसी टलती रही। वह लाहौर जेल में बंद है। कौर ने बताया कि वह सरबजीत की जल्द रिहाई के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल से भी मुलाकात करेंगी। कौर ने कहा कि मैं पाकिस्तान सरकार से अपील करती हूं कि वह सरबजीत को ठीक उसी तरह से मानवीय आधार पर रिहा करें जिस तरह भारत ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक खलील चिश्ती के मामले में किया। साल 1990 में लाहौर और मुल्तान में हुए एक शृंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले में सरबजीत को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में 14 लोग मारे गए थे। सरबजीत को फांसी की सजा सुनाई गई है और फिलहाल वह लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद है। उसकी फांसी की सजा बार-बार टल रही है। कौर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और जल संसाधन मंत्री पी के बंसल से मुलाकात कर सबरजीत की जल्द रिहाई का प्रयास करने का अनुरोध करेंगी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:28 PM
पेजयल के लिए राजस्थान का बजट सर्वाधिक : रमेश

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि सरकार ने पेयजल और स्वच्छता के लिहाज से जो बजट आवंटित किया है उसमें सर्वाधिक 1300 करोड़ रुपए का बजट राजस्थान प्रांत के लिए चिह्नित किया गया है। रमेश ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि 2012-13 में पेयजल और स्वच्छता के लिए बजट में 40 प्रतिशत वृद्धि की गई है और पूरे देश के लिए बजट 10,500 करोड़ रुपए का है, जिसमें अकेले राजस्थान के लिए 1300 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है, जो सर्वाधिक है। उन्होंने कांग्रेस के शीशराम ओला द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाए गए राजस्थान में पेयजल की समस्या के मुद्दे पर कहा कि 10,500 करोड़ रुपए के बजट में से 20 प्रतिशत केवल मरुस्थलों के लिए आवंटित किया गया है। रमेश ने यह भी कहा कि हम मानते हैं कि राजस्थान के कई जिलों में 40 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल नहीं मिल पा रहा है। मैं जानता हूं कि वहां पानी की मात्रा और गुणवत्ता की विकट समस्या है। उन्होंने पानी में फ्लोराइड की समस्या पर कहा कि प्रदेश के नागौर और भीलवाड़ा जिलों के लिए एक प्रस्ताव विश्वबैंक को भेजा गया है और उम्मीद है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी। झुंझनूं और चूरू जिलों में शुद्ध पानी की समस्या के सम्बंध में मंत्री ने कहा कि 2-3 साल में केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में शुरू परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। रमेश ने कहा कि राज्य सरकार की मदद से झुंझनूं के लिए 140 करोड़ रुपए और चूरू के लिए 100 करोड़ रुपए की सहायता की योजना है। उन्होंने कहा कि 24-25 मई को हमने राज्यों के पेयजल मंत्रियों की बैठक बुलाई है। मैं उसमें चूरू और झुंझनूं में पानी की समस्या को लेकर विशेष रूप से बातचीत करुंगा। इससे पहले ओला ने मंत्री का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि झुंझनूं, चूरू और सीकर जिलों में पानी की गहरी समस्या है और खारा पानी पीने को मिलता है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:30 PM
मां बनीं शिल्पा शेट्टी

मुम्बई। बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी मां बन गई। उन्होंने सोमवार सुबह एक लड़के को जन्म दिया। शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने ‘ट्विटर’ पर लिखा, ऊपर वाले ने हमें काफी खूबसूरत औलाद दी। जच्चा और बच्चा, दोनों दुरुस्त हैं। मैं काफी खुश हूं। 36 साल की शिल्पा और राज ने करीब तीन साल पहले शादी की थी। राज ने लिखा, मेरी पत्नी शिल्पा शेट्टी को बहुत-बहुत शुक्रिया क्योंकि उसने मुझे अब तक का सबसे शानदार तोहफा दिया है। डॉ. किरण कोहेलो और हिंदूजा अस्पताल के सभी कर्मियों को धन्यवाद।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:30 PM
शिल्पा शेट्टी के मां बनने पर बधाइयों का तांता

मुम्बई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के आंगन में पहली बार बच्चे की किलकारी गूंजने पर बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने उन्हें माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर बधाई दी है। मुम्बई के उपनगरीय खार इलाके में स्थित एक अस्पताल में शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया। बाप बनने पर भावविभोर राज कुंद्रा ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, भगवान की कृपा से हमें एक बेहद सुंदर बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मैं बहुत रोमांचित हूं । बॉलीवुड स्टार सेलिना जेटली ने ट्वीट किया, बेटा पैदा होने पर शिल्पा और राज आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर आपके परिवार को खुश रखें। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा, शिल्पा शेट्टी और राज आप दोनोें को बेटे के जन्म पर बहुत-बहुत बधाई। आप दोनों को लेकर बहुत खुश हूं । आप सबको ढेर सारा प्यार। समीरा रेड्डी ने कहा कि यह लड़का है। राज और शिल्पा बधाई हो। ढेर सारी खुशियों का स्वागत है। बेटे के जन्म पर अभिनेता रितेश देशमुख, विवेक ओबेराय, नील नितेश मुकेश ने भी ट्विटर पर इस दंपती को बधाई दी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:31 PM
सास्वत को जल्दी नहीं है बॉलीवुड में एंट्री की

कोलकाता। फिल्म ‘कहानी’ में एक गैर पारंपरिक विलेन बॉब बिस्वास की भूमिका ने सास्वत चटर्जी को बेशक देशभर में फिल्म प्रेमियों का चहेता बना दिया हो, लेकिन सास्वत बॉलीवुड से आॅफर आने के बावजूद कोलकाता छोड़ना नहीं चाहते। ‘कहानी’ में सास्वत को मिला विलेन का किरदार ऐसा था जो अपने गोलमटोल चेहरे की मासूमियत और विनम्र स्वभाव के पीछे अपनी दुष्टता छिपा जाता था। इसी किरदार में सास्वत के बेहतरीन अभिनय ने ही उन्हें मुम्बई से कई आफर दिलवाए हैं लेकिन सास्वत तब तक कोलकाता नहीं छोड़ना चाहते जब तक कि इन आफर्स में कुछ बड़ा बदलाव नहीं आए। फिल्म निर्माता राणा बसु की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘नमस्ते नमस्ते’ के शूटिंग सेट पर सास्वत ने कहा कि मैं कई बंगाली फिल्मों के लिए वादा कर चुका हूं और मैं यूं ही मुम्बई नहीं जा सकता। मूल रूप से मैं इसी शहर का अभिनेता हूं। हालांकि सास्वत यह भी कहते हैं कि दिसंबर तक वे कोलकाता में अपनी फिल्में पूरी कर लेंगे। दिसंबर के बाद वे बॉलीवुड से आने वाले आॅफर्स के बारे में सोच सकते हैं। फिलहाल प्रसिद्ध बंगला लेखक दिब्येंदु पालित की कहानी ‘त्राता’ पर आधारित फिल्म ‘नमस्ते नमस्ते’ में व्यस्त सास्वत इससे पहले ‘उरो चिठी’, ‘लैपटॉप’, ‘भूतेर भाबीशत’, ‘आबार ब्योमकेश’ और ‘नोबेल चोर’ में भी काम कर चुके हैं। फिल्मों की कहानी और पसंदीदा किरदारों के बारे में सास्वत कहते हैं कि वे उन फिल्मों से प्रभावित होते हैं, जहां किरदार दर्शकों के दिमाग पर ऐसा गहरा प्रभाव छोड़ते हैं, जो कि उनके थियेटर से निकलकर जाने के बाद तक कायम रहता है। वे कहते हैं, लीड रोल ठीक है लेकिन अगर मैं पर्दे पर कुछ मिनट ही रहता हूं, तो भी मुझे इसका कोई मलाल नहीं होगा। अगर मुझे दर्शक शो खत्म होने के बाद भी याद रखते हैं। शाश्वत बताते हैं कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अंजन दत्ता द्वारा प्रस्तावित तीन फिल्मों में वे लगातार काम कर चुके हैं। इनमें से कुछ में तो उन्हें काफी छोटा रोल आॅफर किया गया था। इन तीनों फिल्मों ‘बॉन्ग कनेक्शन’, ‘चलो लेट्स गो’ और ‘मैडली बंगाली’ में से मैडली बंगाली में तो सास्वत 3 मिनट से भी कम समय के लिए पर्दे पर दिखे थे।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:31 PM
‘द ग्रेट गैट्सबाई’ में कुछ सेकेण्ड की है मेरी भूमिका : बिग बी

मुम्बई। हॉलीवुड में अपनी एंट्री के बारे में मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाई’ में उनकी भूमिका बहुत ही छोटी है। 69 वर्षीय बच्चन का कहना है कि उन्हें यह छोटी ही भूमिका करने में कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि इसमें उन्हें हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डी केप्रियो और टोबे मागुएर के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है, मैंने मेयेर वुल्फशिम की भूमिका कुछ सेकेण्ड के लिए निभाई है। जी जबतक आप पॉपकॉर्न उठाने के लिए अपनी नजरें नीची करेंगे और उठाएंगे तब तक मैं फिल्म से बाहर चला जाऊंगा। बाज लुहरमैन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमेरिकी लेखक एफ. स्कॉट फिट्जगेराल्ड की कृति ‘द ग्रेट गैट्सबाई’ पर आधारित है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:34 PM
‘शंघाई’ में बदसूरत नजर आएंगी कल्कि

नई दिल्ली। जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म ‘शंघाई’ में बॉलीवुड अदाकारा कल्कि कोचलिन काफी बदसूरत नजर आएंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि फिल्म में उनका किरदार ही कुछ इस तरह का है। ‘शंघाई’ में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए कल्कि को काफी बदलाव से गुजरना पड़ा। फिल्म के निर्देशक दिवाकर बनर्जी की चाहत थी कि वह ‘शंघाई’ में काफी बदसूरत दिखें। लिहाजा उन्हें अपने व्यक्तित्व में काफी बदलाव लाने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी। दिवाकर ने बहुत ही साधारण लहजे में कल्कि से कहा कि तुम्हें बदसूरत दिखना है। कल्कि की मानें तो निर्देशक की इस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और ऐसा करना एक बुरे सपने से कम नहीं था। कल्कि ने कहा कि दिवाकर चाहते थे कि मैं काफी बदसूरत नजर आऊं। सबसे पहले उन्होंने मेरे बाल कटवाए और इसे काफी छोटा कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे बेतरतीब कपड़े पहनने को दिए। मुझे आम लड़कियों की तरह दिखने की इजाजत नहीं थी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:38 PM
कैंसर से जूझ रहे रॉबिन गिब की मौत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16652&stc=1&d=1337679489

लंदन। कैंसर से जूझ रहे म्यूजिकल बैंड ‘बी गीज’ के गायक रॉबिन गिब का निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। ‘बी गीज’ बैंड को तीन भाइयों रॉबिन, बेरी और मॉरिस गिब ने शुरू किया था और अब इस बैंड की शुरुआत करने वालों में एकमात्र बेरी ही जीवित बचे हैं। परिवार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यकृत के कैंसर से जूझ रहे रॉबिन का रविवार रात चेल्सिया अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन के वक्त उनकी पत्नी और बच्चे वहां मौजूद थे। बयान में कहा गया है, बी गीज के रॉबिन गिब का परिवार बड़े दुख के साथ यह घोषणा करता है कि कैंसर और आंत के आपरेशन से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनका निधन हो गया। परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है। रॉबिन के परिवार में उनकी पत्नी द्वीना, पुत्री मेलिसा और पुत्र रॉबिन, जॉन तथा स्पेंसर हैं। ‘स्टेइंग अलाइव’ हिटमेकर ने वर्ष 2010 में कोमा से जागकर सभी डॉक्टरों को चौंका दिया था। वह न्यूमोनिया से पीड़ित होने के बाद कोमा में चले गए थे। इस घटना के एक माह बाद ही उनके कैंसर के बारे में पता चला। रॉबिन ने मार्च में ‘द सन’ अखबार से कहा था कि कभी-कभी मैं मेरे परिवार द्वारा झेले जाने वाले दुखों के बारे में सोचता हूं, जैसे एंडी और मॉरिस का कम उम्र में मरना और हाल ही में जो मेरे साथ हुआ, यह शायद जो भी नाम और पैसा हमने कमाया है, उसी के कर्मों का फल भुगत रहे हैं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:38 PM
कॉपीराइट संशोधन कानून के लिए गिब ने चलाया था अभियान

मुम्बई। लंदन में सोमवार को आखिरी सांस लेने वाले मशहूर गायक रॉबिन गिब ने दो साल पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल को पत्र लिखकर कॉपीराइट संशोधन विधेयक 2010 को पारित कराने की मांग की थी। कॉपीराइट संशोधन विधेयक 2010 जल्द ही लोकसभा में पेश किया जा सकता है। गिब ने फरवरी 2010 में सिब्बल को पत्र लिखकर कहा था, भारतीय फिल्म निर्माता रचनात्मक काम करने वालों का शोषण करते हैं। निर्माता रचनात्मक काम करने वाले लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखते हैं, ताकि रॉयल्टी की वसूली की जा सके। गिब ने यह भी लिखा कि भारतीय सिनेमा और रिकॉर्ड मुगलों ने प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ मुहिम चला रखी है। दिसंबर 2009 में विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद से यह मुहिम चलाई जा रही है। गिब ने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर की ओर से भारतीय गीतकारों और संगीतकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास की तारीफ की थी। गौरतलब है कि कॉपीराइट संशोधन विधेयक पिछले सप्ताह राज्यसभा की ओर से मंजूर कर लिया गया था। यह विधेयक संचालन से जुड़ी कठिनाइयां दूर करेगा और डिजिटल संसार एवं इंटरनेट से सम्बंधित नई समस्याओं का निदान करेगा। कैंसर से जूझ रहे म्यूजिकल बैंड ‘बी गीज’ के गायक रॉबिन गिब्स का लंदन के अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:39 PM
नुपूर तलवार गोद लेना चाहती हैं एक लड़की

गाजियाबाद। आरूषि हत्या मामले में डासना जेल में बंद नुपूर तलवार ने अपने साथ की एक कैदी की बेटी को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। पेशे से दंत चिकित्सक आरूषि की मां नुपूर तलवार को गत 30 अप्रेल से यहां की डासना जेल की बैरक नंबर 13 में रखा गया है। उसने जेल अधीक्षक विराश राज शर्मा से रवीना खान को गोद लेने की इजाजत मांगी है। रवीना अपनी मां सकीना के साथ जेल में बंद है। शर्मा ने बच्ची को गोद लेने की इजाजत नुपूर को नहीं दी है। उन्होंने बताया कि जेल की नियमावली में जेल में रहने के दौरान कैदी को बच्चा गोद लेने की इजाजत देने जैसा कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बार वह जेल से बाहर आ जाएं तो बच्चा गोद लेने के लिए स्वतंत्र हैं। नुपूर के पति राजेश तलवार का कहना है कि उन्हें नुपूर के बच्चा गोद लेने पर कोई आपत्ति नहीं है। 14 वर्ष की आरूषि की 16 मई 2008 को नोएडा स्थित उसके आवास में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घर के नौकर हेमराज का शव अगले दिन छत से बरामद किया गया था।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:39 PM
आतंकवाद रोधी दिवस पर ली शपथ

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिंदबरम ने नार्थ ब्लाक स्थित अपने मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद रोधी दिवस के मौके पर शपथ दिलाई। इस दिन को आतंकवाद के खतरे, हिंसा और इसके जनता, समाज एवं देश पर प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आतंकवाद रोधी दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मत से अलग करना और उन्हें यह प्रदर्शित करना है कि राष्ट्रहित के लिए ये कितना नुकसानदायक है। ये उद्देश्य आतंकवाद और हिंसा के खतरों पर स्कूलों, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में चर्चा, सेमिनार और लेक्चर के जरिए हासिल किया जाता है। इस मौके पर देश भर में सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उद्यमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों के कर्मचारी हर किस्म के आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ लेते हैं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:41 PM
सात भाषाओं में जारी होगी कन्या भ्रूण हत्या पर बनी फिल्म

नई दिल्ली। कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित असमिया फिल्म ‘मी एंड माय सिस्टर’ का सात भाषाओं में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन करने वाले राजेश भियान ने इसमें असम में महिलाओं के शोषण और उनके साथ दुर्व्यवहार पर प्रकाश डाला है। प्रारंभ में ‘मी एंड माय सिस्टर’ को असम के लोगों के लिए असमिया भाषा में बनाया गया था, लेकिन अभिनेता आमिर खान द्वारा अपने पहले टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के बाद नेपोन धोउला को इसे हिंदी, मराठी, बंगाली, भोजपुरी, राजस्थानी और अंग्रेजी में भी प्रदर्शित करना पड़ा।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:41 PM
राजीव गांधी की विरासत को आगे बढ़ाएं : अय्यर

नई दिल्ली। कांगे्रस नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि सरकार तीन प्रमुख क्षेत्रों में उनकी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाए। राज्यसभा में सोमवार को शून्यकाल में अय्यर ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि का जिक्र करते हुए कहा कि आज का दिन आतंकवाद निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमें आतंकवाद से निपटने पर ध्यान देना चाहिए। हमें राजीव गांधी की उन तीन विरासत को नहीं भूला देना चाहिए, जो हमें 21वीं सदी में आगे बढ़ने के लिए मिली हैं। राजीव गांधी ने प्राथमिकता के तीन क्षेत्र तय किए थे। इनमें पंचायती राज संस्थाएं, क्षेत्रीय सांस्कृतिक संगठनों के जरिए देश का भावनात्मक एकीकरण और परमाणु हथियार रहित विश्व। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के जरिए हम नक्सलवाद की समस्या पर काबू पा सकते हैं। राजीव गांधी ने देश में भावनात्मक एकीकरण के लिए सात क्षेत्रीय सांस्कृतिक संगठनों का गठन किया था। सरकार को इस पहल को आगे बढ़ाना चाहिए। अय्यर ने कहा कि राजीव गांधी ने 1988 में संयुक्त राष्ट्र में दुनिया को परमाणु हथियार रहित बनाने के लिए एक कार्ययोजना पेश की थी। यह कार्ययोजना आज भी पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है और हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:42 PM
प्रमुख पत्तनों की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाएगी सरकार

नई दिल्ली। देश में सभी प्रमुख पत्तनों की सुरक्षा को उन्नत करने पर विचार किया जा रहा है। पोत परिवहन मंत्री जी. के. वासन ने लोकसभा में एस. आर. जयदुरई के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी महापत्तनों में रेडियो एक्टिव डिटेक्टर्स स्थापित करके सुरक्षा को उन्नत बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने चेन्नई, तूतीकोरिन और कांडला पत्तनों में 3 मोबाइल गामा रे स्कैनर स्थापित करने और मुंबई, चेन्नई, तूतीकोरिन तथा कांडला में 4 स्थिर एक्सरे स्कैनर्स स्थापित करने के लिए स्वीकृति दी है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:42 PM
तिवारी को 26 मई को देना होगा खून का नमूना
न्यायालय ने किया तलब

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी को आदेश दिया है कि वह पितृत्व मामले में डीएनए परीक्षण के लिए अपने खून का नमूना देने के लिए 26 मई को अदालत के सामने पेश हों। न्यायालय ने कहा कि तिवारी खून का नमूना देने के लिए उसके सामने पेश हों, ताकि डीएनए जांच से इस बात का पता लगाया जा सके कि उनको अपना पिता बताने वाले रोहित शेखर नाम के शख्स के दावे में कितना दम है। दिल्ली उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार दीपक गर्ग ने कहा कि प्रतिवादी नंबर एक (तिवारी) को निर्देश दिया जाता है कि वह 26 मई को दोपहर 12 बजे अपनी दो तस्वीरों के साथ पेश हों। गर्ग के मुताबिक, अदालत को अपने आदेश को अमल में लाने के लिए पुलिस की मदद नहीं लेनी चाहिए। 86 साल के तिवारी को इस बात का मौका दिया जाना चाहिए कि वह अपनी मर्जी से आदेश का पालन करें। गर्ग ने उच्च न्यायालय परिसर के भीतर स्थित डिस्पेंसरी के प्रमुख से भी कहा है कि 26 मई को एक डॉक्टर नियुक्त करें जो तिवारी के खून के नमूने ले सके। 26 मई मामले की सुनवाई की अगली तारीख है। अदालत का यह निर्देश तब आया जब उसे सूचित किया गया कि डीएनए जांच के लिए जरूरी किट को उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री ने हासिल कर लिया है। इस किट को हैदराबाद के सेंटर फॉर डीएनए फिंगर-प्रिंटिग और डायग्नोस्टिक्स से मंगवाया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायाधीश रेवा खेत्रपाल ने 16 मई को अपने रजिस्ट्रार को आदेश दिया था कि वह तिवारी से खून का नमूना लाने के लिए पुलिस की मदद लें। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके तिवारी को उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की ओर से निर्देश दिए गए थे कि वह डीएनए जांच के लिए खून के नमूने दें। रोहित शेखर ने याचिका दायर कर अदालत से मांग की थी वह तिवारी से अपने खून का नमूना देने के लिए कहे, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वह उसके पिता हैं या नहीं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:43 PM
ओबामा ने जरदारी से मिलने से किया इंकार
नाटो के आपूर्ति मार्ग खोलने पर सहमति नहीं बन पाई

वाशिंगटन। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट पूरी तरह खत्म होने की उम्मीदें उस वक्त धूमिल हो गईं, जब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी से शिकागो में मुलाकात करने से मना कर दिया। जरदारी तनाव को खत्म करके द्विपक्षीय रिश्ते को नई दिशा देने की उम्मीद लिए शिकागो पहुंचे थे, लेकिन नाटो के आपूर्ति मार्ग को फिर से खोलने पर सहमति नहीं बन पाई। बीते साल नवंबर में नाटो हमले में अपने 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने नाटो के आपूर्ति मार्ग को बंद कर दिया था। शिकागो में बीती शाम नाटो सम्मेलन की शुरुआत हुई। ओबामा ने आपूर्ति मार्ग को खोलने पर करार के बिना जरदारी से मिलने से भी इंकार कर दिया। आपूर्ति मार्ग को दोबारा खोलने के बारे में दोनों पक्षों के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह शीघ्र नहीं होने जा रहा है। उधर, इस घटनाक्रम पर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोन रोडेस ने कहा कि ओबामा इस सम्मेलन को लेकर अत्यधिक व्यस्त होने के कारण जरदारी से मुलाकात नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि दो द्विपक्षीय बैठकें हुई। राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ बात इसलिए की गई कि बैठक अफगानिस्तान पर केंद्रित है और नाटो महासचिव के साथ इसलिए कि मेजबान की उनके साथ बैठक करने की परंपरा रही है। रोडेस कहा कि हम किसी अन्य द्विपक्षीय बैठक का अनुमान नहीं लगा रहे हैं। हम पाकिस्तानियों के साथ मुद्दे पर काम जारी रखने जा रहे हैं। ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने कहा कि नाटो सैनिकों के लिए रसद आपूर्ति मार्ग को दोबारा खोलने को लेकर करार विफल हो गया क्योंकि ओबामा ने अफगानिस्तान में 2013 में नाटो गठबंधन की युद्धक भूमिका को समाप्त करने पर वार्ता शुरू की। अखबार ने कहा कि जरदारी ओबामा के साथ मिलकर अपना कद बढ़ाने की उम्मीद से शिकागो पहुंचे थे। अब वह खाली हाथ लौटने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि दोनों देश पिछले साल नवंबर में खतरनाक अमेरिकी हमले के परिणामों को महसूस कर रहे हैं। इस हमले पर ओबामा ने शोक प्रकट किया था लेकिन माफी मांगने से इंकार कर दिया था। जरदारी ने हालांकि रसद आपूर्ति मार्ग पर चर्चा के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की। विदेश विभाग के एक अधिकारी ने बाद में कहा कि हिलेरी और जरदारी ने नाटो आपूर्ति मार्ग को दोबारा खोलने के महत्व और अफ-पाक क्षेत्र में अलकायदा और हक्कानी नेटवर्क समेत आतंकवादी समूहों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करने पर चर्चा की। अखबार ने पाकिस्तान मुद्दे पर विदेश विभाग के एक पूर्व सलाहकार के हवाले से कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों का पूरा मामला माफी मांगने के मुद्दे पर टिक गया है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:44 PM
राजनाथ की ‘नो वैकेंसी’ टिप्पणी से येदियुरप्पा आहत
पत्र लिखकर जताएंगे अपनी नाराजगी

बेंगलूरु। पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ‘कोई खाली जगह नहीं है’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि सिंह की टिप्पणी अवांछित हैं और उन्होंने (येदियुरप्पा ने) कभी पार्टी में किसी पद के लिए दुहाई नहीं दी थी। येदियुरप्पा ने पत्रकारों से यहां कहा कि मैंने कभी किसी पार्टी पद या मुख्यमंत्री पद की दुहाई नहीं दी थी, टिप्पणियां अवांछित हैं। कर्नाटक के भाजपा सरकार के समक्ष हाल में संकट खड़ा कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनकी टिप्पणी के प्रति अपनी नाराजगी जताएंगे। उल्लेखनीय है कि सिंह ने रांची में रविवार को संकेत दिया था कि येदियुरप्पा समर्थकों की मांग के बावजूद कर्नाटक में भाजपा नेतृत्व में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। सिंह ने कहा था कि कहां रिक्त स्थान है? डी. वी. सदानंद गौडा कनार्टक में हमारे मुख्यमंत्री हैं। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने यह बात तब कही जब पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि क्या कर्नाटक में कोई नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:45 PM
लाखों लोगों ने देखा दुर्लभ ग्रहण को एशिया पार करते

टोक्यो। लाखों एशियाई लोगों ने अपने आकाश पर दुर्लभ ‘आग के छल्ले’ वाला ग्रहण देखा। कुंडलाकार ग्रहण महाद्वीप के बड़े हिस्से में देखा गया। इस चन्द्रग्रहण के तहत चंद्रमा सूर्य के सामने से जब पार करता है तब पूरी तरह ढंक नहीं जाता, बल्कि इसके चारों ओर एक सुनहरा वलय उभर आता है और आसमान पर आग के छल्ले जैसा नजारा दिखाई पड़ता है। यह प्रशांत क्षेत्र में बढेþगा और पश्चिम अमेरिका के हिस्सों में भी दिखेगा। जापान में स्कूलों और पार्कों में, नौकाओं और यहां तक की निजी एयरलाइनों में ‘ग्रहण टूर’ की व्यवस्था की गई थी। इस तरह की व्यवस्था चीन और ताइवान में भी की गई थी। ग्रहण का टोक्यो में टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया। वहां इस तरह का ग्रहण 1839 से नहीं देखा गया है। ताइपे खगोलीय संग्रहालय ने सुबह में अपने द्वार खोले और हांगकांग अंतरिक्ष संग्रहालय अपने भवन के बाहर सौर-छन्नी दूरबीन स्थापित की थी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:46 PM
यमन सैनिक ने विस्फोटक से खुद को उड़ाया
हादसे में 96 सैनिकों की मौत

सना। शक्तिशाली विस्फोटक लगाए एक सैनिक ने सोमवार को सना में एक बटालियन के बीच खुद को उड़ा लिया जिसमें कम से कम 96 सैनिकों की मौत हो गई और करीब 300 अन्य घायल हो गए। फरवरी में राष्ट्रपति अब्द्राबुह मंसूर हादी के राष्ट्रपति बनने के बाद से यह सबसे अधिक घातक हमला है। हादी ने देश में अलकायदा के खिलाफ लड़ाई का संकल्प लिया था। चिकित्साकर्मियों ने अपना नाम जाहिर नहीं करने के अनुरोध के साथ बताया कि घायलों का सना के सात अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मारे गए और घायल सभी सैनिक हैं। विस्फोट की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर और दक्षिणी यमन के एकीकरण की 22वीं सालगिरह की परेड के लिए पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के भतीजे की कमान वाले केन्द्रीय सुरक्षा बल के कर्मी रिहर्सल कर रहे थे तभी अज्ञात हमलावर ने उनके बीच खुद को उड़ा लिया। यमन के रक्षा मंत्री मोहम्मद नासर अहमद विस्फोट के समय मौजूद थे लेकिन वे बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सना के साबीन चौराहे पर हुए विस्फोट स्थल के पास मारे गए लोगों के अंग बिखरे पडेþ हैं। इसी चौराहे पर यमन की सरकार अक्सर परेड आयोजित करती है। दर्जनों एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हुई जहां से हताहतों को ले जाया गया।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 02:47 PM
चीन ने ब्रह्मपुत्र पर दिया भारत को आश्वासन

नई दिल्ली। चीन ने भारत को आश्वासन दिया है कि ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रुख मोड़ने की उसकी कोई योजना नहीं है। जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने राज्यसभा को बताया कि कुछ समाचार पत्रों की खबरों में कहा गया है कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रूख मोड़ना चाहता है। यह मामला जब चीन सरकार के समक्ष उठाया गया तो उसने भारत सरकार को आश्वासन दिया कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने हुसैन दलवई के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारत की चीन के साथ कोई जल बंटवारा संधि नहीं है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय सम्बंधों की वर्तमान स्थिति में किसी भी पक्ष ने जल बंटवारा संधि का प्रस्ताव नहीं किया है और इसकी जरूरत भी महसूस नहीं की गई। उन्होंने बताया कि नेशनल टेक्नीकल रिसर्च आॅर्गनाइजेशन और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर से लगातार निगरानी की जा रही है तथा अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रुख मोड़ रहा है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:15 PM
किशनजी का करीबी सहयोगी गिरफ्तार

रांची। झारखंड पुलिस ने दिवंगत माओवादी नेता किशनजी के एक कथित करीबी सहयोगी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एक गुप्त सूचना के आधार पर रामदास उर्फ नंदु को रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। जिस वक्त रामदास को गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह लोहरदगा जाने की कोशिश में था। पुलिस ने बताया कि बिहार के बांका जिले का निवासी रामदास बिहार-झारखंड-ओडिशा-छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समिति का सदस्य है और वह साल 2008 से ही किशनजी का करीबी सहयोगी रहा है। झारखंड पुलिस को उससे माओवादी गतिविधियों से जुड़ी अहम सूचनाएं मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के बरिसोल जंगल में पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पिछले साल 24 नवंबर को किशनजी मारा गया था।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:16 PM
मणिपुर से दो उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल। मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिमी जिला थाने के पुलिस कमांडो ने प्रतिबंधित यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी आफ कांगलेइपाक (यूपीपीके) के एक सदस्य को रविवार को इंफाल के बाहरी इलाके में स्थित सिंगजामेई से गिरफ्तार किया। कांगलेइपाक मणिपुर का पुराना नाम है। यूपीपीके सदस्य की पहचान एन. अजीत कुमार सिंह (35) के तौर की गई है। उन्होंने बताया कि असम राइफल्स के कर्मियों ने कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के एक सदस्य को कल चंदेल जिले में मोरेह शहर से गिरफ्तार किया। उनके पास से एक नौ मिमी की पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों को आगे की पूछताछ के लिए इंफाल पश्चिम जिला पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:16 PM
मुठभेड़ में हिजबुल का आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी मारा गया। वह सेना के जवान की हत्या में शामिल था। किश्तवाड़-रामबाण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक गरीब दास ने बताया कि जिले के पटिमाह क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार सुबह घेरा डालकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों द्वारा पुलिस बल पर गोलाबारी शुरू करने के बाद जवाबी कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी अख्तर हुसैन मारा गया। मारे गए आतंकी के पास से एके-56 राइफल और दो मैगजीन बरामद हुई हैं। मारा गया आतंकी अख्तर राष्ट्रीय राइफल 17 के जवान नूर हुसैन की हत्या में शामिल था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अख्तर लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख था। दो बार आत्मसमर्पण के बाद वह हाल में ही हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:17 PM
राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान विधेयक को मंजूरी

नई दिल्ली। युवाओं के चहुंमुखी विकास को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करते हुए देश के एक प्रमुख थिंक टैंक (विचार समूह) के रूप में काम करने वाले राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान की स्थापना के मकसद से लोकसभा ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान विधेयक 2011’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए खेल और युवा मामलों के मंत्री अजय माकन ने सदस्यों को सूचित किया कि इससे पूर्व देश में पूरी तरह युवाओं को समर्पित कोई संस्थान नहीं था लेकिन अब यह संस्थान इस कमी को पूरा करेगा तथा देश की युवा शक्ति को सही दिशा में निर्देशित करने में विशेष भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि पेरम्बूदूर में पहले से ही काम कर रहा यह संस्थान एक थिंक टैंक की तरह काम करेगा और राज्यसभा द्वारा विधेयक को पारित किए जाने तथा अन्य औपचारिकताओं को पूरी किए जाने के छह महीने के भीतर यह संस्थान अपने नए रूप में काम करना शुरू कर देगा। माकन ने बताया कि सबसे पहले यह संस्थान राष्ट्रीय युवा नीति तैयार करने की दिशा में कदम उठाएगा, जिस पर यह पहले से ही काफी काम कर चुका है। देश की 120 करोड़ की आबादी में से 55 करोड़ आबादी 13 से 35 आयु वर्ग के युवा लोगों की है और दिवंगत नेता तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने समय से पहले इस युवा आबादी की ताकत को पहचान लिया था। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युग दृष्टा नेता थे और युवाओं को लेकर उन्होंने जो सपने देखे थे उन्हीं सपनों को पूरा करने की दिशा में यह संस्थान महत्वपूर्ण काम करेगा। सदन ने ध्वनिमत से इस विधेयक को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:17 PM
सुमा चक्रवर्ती बनेंगे यूरोपीय विकास बैंक के प्रमुख

बर्लिन। भारत में जन्में ब्रिटेन के नागरिक सुमा चक्रवर्ती यूरोपीय बैंक फार रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (ईबीआरडी) के अध्यक्ष होंगे। वह जर्मनी के थामस मिरो का स्थान लेंगे। ईबीआरडी का मुख्यालय लंदन में है और यह बैंक पूर्वी यूरोप में दो दशक पहले सोवियत संघ के नेतृत्ववाली कम्यूनिस्ट व्यवस्था के ध्वस्त होने के बाद क्षेत्र के देशों में बाजारवादी सुधार, पुननिर्माण और विकास के लिए मदद दे रहा है। ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय में स्थाई सचिव चक्रवर्ती के साथ ईबीआरडी के अध्यक्ष पद के लिए मिरो समेत चार उम्मीदवार थे। निवर्तमान अध्यक्ष मिरो भी दोबारा चार साल के लिए बैंक का अध्यक्ष पद चाह रहे थे। बैंक के 63 सदस्यीय निदेशक मंडल की इसी सप्ताहांत लंदन में हुई सालाना बैठक में चक्रवर्ती को बैंक के मुखिया के रूप में चुना गया। चक्रवर्ती पहले ब्रिटिश नागरिक हैं, जो इस बैंक की कमान संभालेंगे। अबतक जर्मन और फ्रांस के नागरिक बारी-बारी बैंक का प्रमुख पद संभाल रहे थे। ईबीआरडी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चक्रवर्ती का चार साल का कार्यकाल तीन जुलाई को शुरू होगा। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 1969 में जन्में चक्रवर्ती नवंबर 2007 से ब्रिटिश न्याय मंत्रालय में बतौर स्थाई सचिव काम कर रहे हैं। चक्रवर्ती ने सुसेक्स विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए करने के बाद 1984 में ब्रिटिश ओवसीज डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े थे। बाद में वह विदेश विकास मामलों की मंत्री लिंडा चाकेर के निजी सचिव बने और 2002 में अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग के स्थाई सचिव बने। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक में भी ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व किया था।
चीन और भारत सम्बंध में आर्थिक क्षेत्र की होगी बड़ी भूमिका सिंगापुर। चीन और भारत के बीच भावी सम्बंध में आर्थिक गठजोड़ का प्रभुत्व होगा। साथ ही इसमें प्रतिस्पर्धा व गठजोड़ की प्रभावी भूमिका होगी। इंस्टीट्यूट आफ साउथ एशियन स्टडीज के सीनियर रिसर्च फेल पालित एमिटेंडुआ ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच गठजोड़ को सिर्फ प्रतिस्पर्द्धा या गठजोड़ के दृष्टिकोण से देखना भ्रामक होगा। उन्होंने पिछले सप्ताह विमोचित पुस्तक में भारत-चीन के सम्बंध का विश्लेषण तुलनात्मक आर्थिक परिप्रेक्ष्य से किया है। उन्होंने अपनी किताब में कहा कि चीन और भारत क्यों और कहां एक दूसरे से प्रतिस्पर्द्धा कर रहे हैं। विशेष तौर पर राजनीतिक मामलों में, इसके बारे में बहुत कुछ लिखा गया है। आपसी सहयोग मौजूदा या संभावित सहयोग की बात हो इस पर बहुत कम ध्यान दिया गया है। पालित ने कहा कि ऐसी संभावनाएं सबसे अधिक आर्थिक सम्बंध में अधिक है जिसकी भावी भारत-चीन सम्बंध प्रभावशाली भूमिका होगी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:18 PM
पेशावर के ऐतिहासिक हिन्दू मंदिर पर हमला, मूर्तियां चोरी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत पेशावर में स्थित ऐतिहासिक हिन्दू मंदिर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर मूर्तियां चुरा लीं। अदालत के आदेश पर पिछले साल खोले गए इस मंदिर पर पिछले दो महीने में यह तीसरा हमला था। हिन्दू समुदाय के नेताओं ने बताया कि हमलावरों ने रविवार को गोरखमठ मंदिर के भीतर की तस्वीरें जला दीं और उसमें रखीं मूर्तियां उठा ले गए। यह मंदिर गोर गाथरी इलाके के पुरातत्व परिसर में स्थित है। मंदिर के संरक्षकों ने बताया कि पिछले दो महीने में यह तीसरा हमला है। घटना की जांच करने के लिए पुलिसकर्मी मंदिर पहुंचे हैं। हिन्दू नेताओं ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस से कड़े सुरक्षा उपाय करने को कहा है। संरक्षकों ने पुलिस को बताया कि जब वह शाम छह बजकर 30 मिनट पर मंदिर पहुचे तो उन्होंने वहां आठ लोगों को देखा। उन्होंने बताया कि मूर्तियां लेकर भागने से पहले हमलावरों ने मंदिर की तस्वीरों और पवित्र पुस्तकों को जला दिया। घटना के बाद अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में जले हुए कागज और मंदिर के फर्श पर पड़े हुए बर्तन नजर आ रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद से बंद इस 160 वर्ष पुराने मंदिर को पेशावर उच्च न्यायालय के आदेश पर पिछले वर्ष खोला गया था। इस मंदिर को खोलने के लिए उसके पुजारी की बेटी फूलवती ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:18 PM
हम पाकिस्तान के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक प्रमुख सहयोगी ने नाटो के लिए पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाने वाले आपूर्ति मार्ग खोले जाने को लेकर विश्वास जताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिका इस मामले में सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने शिकागो में कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और हम आपूर्ति मार्ग फिर से खोले जाने के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन तथा पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच मुलाकात के कुछ घंटे बाद व्हाइट हाउस के अधिकारी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आपूर्ति मार्ग फिर से खोले जाने को लेकर सकारात्मक बयान दिया है। वास्तव में, हम मार्ग को फिर से खोलना चाहते हैं। हमारी टीम इस दिशा में काम कर रही है। रोड्स ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे। यह सकारात्मक संकेत है कि हमारे सम्बंधों में कटुता तथा दोनों देशों के बीच सम्बंधों की संसदीय समीक्षा के बाद भी हम हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठे रहे और आपूर्ति मार्ग जैसे कठिन मुद्दों को सुलझाने के लिए काम जारी रखा। इसी संवाददाता सम्मेलन में नाटो तथा अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमांडर जनरल जॉन एलन ने कहा कि आपूर्ति मार्ग बंद होने से अफगानिस्तान में उनकी गतिविधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:19 PM
पाक राजदूत ने अमेरिका से माफी मांगने को कहा

वाशिंगटन। यह रेखांकित करते हुए कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सम्बंधों को सामान्य करने के लिए इस्लामाबाद पहले ही कदम उठा रहा है। अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने नाटो हवाई हमलों के लिए अमेरिका से माफी मांगने को कहा है। 26 नवंबर 2011 को पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर सलाह में नाटो हमलों में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। ‘द शिकागो ट्रिब्यून’ में अपने विचार व्यक्त करते हुए रहमान ने लिखा है कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाए हैं और उसने सलाह हमले के बाद नाटो की रसद आपूर्ति के लिए बंद किए गए रास्तों को फिर से खोल दिया है। दोनों देशों के सम्बंधों को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका द्वारा उठाए जाने वाले पांच महत्वपूर्ण कदमों का जिक्र करते हुए रहमान ने लिखा है, ...और आखिर में सलाह के युद्ध क्षेत्र में हुई मौतों के लिए माफी मांगे। वर्ष 2001 से अभी तक कट्टरपंथियों के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान द्वारा 78 अरब डॉलर गंवाने का जिक्र करते हुए रहमान ने अमेरिका से ‘कोलिजन सपोर्ट फंड’ को दोबारा बहाल करने को कहा। साथ ही उन्होंने आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तानी सेना के साथ खुफिया जानकारियों को साझा करने और सहायता करने की भी मांग की है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:19 PM
दोहा बैंक के मुख्य कार्यकारी को डॉक्टरेट की उपाधि

न्यूजर्सी। कतर दोहा बैंक के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी आर. सीतारामन को वैश्विक बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वाशिंगटन कॉलेज ने डॉक्टर आफ लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया। सीतारमन के साथ न्यूयार्क ट्राइबेका फिल्मोत्सव के सहसंस्थापक जेन रोजेनथॉल, जाने माने हॉलीवुड अभिनेता राबर्ट डी नीरो को भी डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इससे पहले वाशिंगटन कॉलेज ने अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जार्ज वाशिंगटन, फैं्रकलीन डी रूजवेल्ट, हैरी एस ट्रमैन, ड्वाईट डी आईजनहावर और एच डब्ल्यू बुश और जेम्स वाट्सन, सीएन यैंग, ग्लेन सीबोर्ग और मारियो मोलिना जैसे नोबेल विजेताओं को भी सम्मानित किया है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:20 PM
भारत को मेडिकल कचरा जमा करने का स्थल नहीं बनने दिया जाएगा : सरकार

नई दिल्ली। भारत को किसी भी स्थिति में मेडिकल सामग्री का कचरा जमा करने का स्थल नहीं बनने दिया जाएगा। लोकसभा में वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि हम हानिकारक या चिकित्सा सामग्री कचरे को अपने देश में आयात करने की अनुमति नहीं देते हैं। सीमा शुल्क और अन्य प्राधिकार एवं अन्य मंत्रालय के साथ मिलकर इसकी निगरानी की जाती है। सीमा शुल्क विभाग आयात की जा रही सामग्री के कागजात की जांच करती है। उन्होंने कहा कि भारत को किसी भी स्थिति में कचरा जमा करने का स्थल नहीं बनने दिया जाएगा। जयंती ने कहा कि पिछले करीब तीन वर्षों में मेडिकल कचरा लाने के पांच मामले प्रकाश में आए हैं और इन्हें जब्त किया गया है। 2009-10 में मलेशिया से मंगाया जा रहा मेडिकल कचरा पकड़ा गया और 2010-11 में जर्मनी से और 2011 में अमेरिका के मंगाया जा रहा मेडिकल उपकरणों का कचरा पकड़ा गया। 2012 में अमेरिका से मंगाई ऐसी दो खेप पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:21 PM
येदियुरप्पा के लिए नई मुसीबत, लोकायुक्त अदालत ने जांच के आदेश दिए

बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के लिए नई मुसीबत पैदा करते हुए विशेष लोकायुक्त अदालत ने एक निजी शिकायत पर उनके और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। इस शिकायत में उनपर जाली हस्ताक्षर के आधार पर एक औद्योगिक स्थल को रद्द करने का आरोप लगाया गया है। न्यायाधीश एन. के. सुधींद्र राव ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को उद्योगपति आलम पाशा की शिकायत पर जांच करने और 27 जून तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। पाशा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड ने एक उद्योग स्थापित करने के लिए उन्हें 26 एकड़ जमीन आवंटित की थी। हालांकि, येदियुरप्पा और निरानी ने जाली पत्र के आधार पर आवंटन को रद्द कर दिया था। इसमें कहा गया था कि उन्होंने जमीन आवंटन को रद्द करने की मांग की है। येदियुरप्पा पहले ही भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे हैं और उनके मुख्यमंत्री काल में अवैध खनन मामले में उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:21 PM
पुण्यतिथि पर याद किए गए राजीव गांधी

नई दिल्ली। देश ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 20वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा दिवंगत नेता की पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को ‘वीर भूमि’ गए और उन्हें श्रदांजलि अर्पित की। ‘वीर भूमि’ राजीव गांधी का समाधि स्थल है। राहुल और प्रियंका ने भी अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि 21 साल पहले 21 मई के दिन ही राजीव गांधी की एक फिदायीन बम हमले में हत्या कर दी गई थी। एक चुनावी अभियान के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबूदूर में उनकी हत्या कर दी गई थी। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली के उप-राज्यपाल तेजिंदर खन्ना, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और संसदीय एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री पी. के. बंसल ने भी राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे स्कूली बच्चे भी स्मृति समारोह में मौजूद थे। दिवंगत प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया एक भाषण इस कार्यक्रम में दिखाया गया। भाषण में राजीव गांधी ने संस्थाओं की गरिमा बचाने की बात कही थी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:21 PM
लोकसभा अध्यक्ष ने कीर्ति आजाद को पढ़ाया पाठ

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सोमवार को भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को उस समय टोक दिया जब वह प्रश्न पूछ रहे शिवसेना सांसद आनंद प्रकाश परांजपे और आसन के बीच से गुजरते हुए अपने स्थान पर जाकर बैठ गए। मीरा ने उन्हें टोकते हुए कहा कि जब सदस्य प्रश्न पूछ रहे हो, तब आपको पिछली सीट पर बैठना चाहिए था। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह लोकसभा में ऐसी स्थिति सदन के नेता प्रणव मुखर्जी के समक्ष पेश आई थी। उस समय सलमान खुर्शीद एक सवाल का जवाब दे रहे थे और ‘प्रणव दा’ को सदन में अपने स्थान पर जाने के लिए विधि मंत्री और अध्यक्ष के आसन के बीच से गुजरना था। इस स्थिति से बचने के लिए वह पीछे की सीट के पास रूक गए थे। लोकसभा अध्यक्ष ने प्रणव दा की इसके लिए सराहना करते हुए कहा था कि मैं सदन के नेता के शिष्टाचार की सराहना करती हूं और उम्मीद करती हूं कि अन्य सदस्य इसका अनुसरण करेंगे। गौरतलब है कि सदन की परंपरा है कि जब कोई मंत्री सवाल का जवाब दे रहा होता है तब किसी सदस्य को मंत्री और आसन के बीच में नहीं आना चाहिए।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:22 PM
जरदारी, करजई ट्रांजिट व्यापार मध्य एशिया तक बढ़ाने पर सहमत

वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके अफगान समकक्ष हामिद करजई ने दोनों देशों के बीच ट्रांजिट व्यापार समझौते को मध्य एशिया के गणराज्यों तक बढ़ाने पर सहमति जताई है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि एकबार जब फैसला कर लिया गया है, तो ट्रांजिट व्यापार को मध्य एशिया तक बढ़ाने के तौर तरीकों को दोनों देशों के अधिकारी तय कर लेंगे। बाबर ने नाटो शिखर सम्मेलन से इतर शिकागो में दोनों देशों के नेताओें की बैठक के बाद ये बातें कहीं। करीब 45 मिनट चली बैठक के दौरान जरदारी ने दीर्घावधि की क्षेत्रीय आर्थिक बातचीत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तुर्कमेनिस्तान अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत तापी गैस पाइपलाइन, कैसा-1000, रिकंस्ट्रक्शन अपॉरच्यूनिटी जोन्स और रेल तथा सड़क संपर्क क्षेत्र की नियति को बदल सकता है। इन परियोजनाओं को लागू करने के लिए संगठित प्रयासों की जरूरत है। बाबर ने कहा कि जरदारी ने कहा है कि पाकिस्तान कतर प्रक्रिया समेत अफगानिस्तान में शांति और सुलह के हर प्रयासों का तब तक समर्थन करेगा जब तक कि अफगानिस्तान की जनता को स्वीकार्य होगा। अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता पाकिस्तान के लिए मुख्य चिंता का विषय होने की बात करते हुए जरदारी ने दोहराया कि पाकिस्तानी भूभाग का इस्तेमाल किसी अन्य देश पर हमले के लिए नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान की संसद ने हाल में ही इस सिद्धांत को दोहराया है और यह भी घोषित किया है कि वह सभी विदेशी लड़ाकों को अपनी धरती से निष्कासित करेगा।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:22 PM
पैनेटा और हैमंड ने अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने अपने ब्रिटिश समकक्ष फिलिप हैमंड से मुलाकात की और टिकाऊ अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल का समर्थन करने के महत्व पर चर्चा की। पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में परिवर्तन के दौर, टिकाऊ अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल का समर्थन करने के महत्व और 2014 के बाद अफगानिस्तान के साथ कारगर स्थाई सम्बंध तैयार करने की आवश्यकता जताई। दोनों नेताओं के बीच बैठक शिकागो में महत्वपूर्ण नाटो शिखर सम्मेलन से इतर हुई। वहां सदस्य राष्ट्रों को अफगानिस्तान में परिवर्तन शुरू करने के मुद्दे पर चर्चा करनी है। लिटिल ने कहा कि पैनेटा और हैमंड ने दक्षिणपश्चिम एशिया में व्यापक सुरक्षा चुनौतियों के साथ-साथ ईरान के साथ पी-5 प्लस वन प्रक्रिया और सीरिया में चल रहे मौजूदा संकट पर भी चर्चा की। लिटिल ने कहा कि अंतत: उन्होंने नाटो की क्षमताओं को मजबूत बनाने के उपायों की पहचान को समर्थन देने का संकेत दिया। यह पैनेटा द्वारा अपने समकक्षों के लिए आयोजित रात्रि भोज के दौरान चर्चा के मुख्य विषय में से एक था।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:23 PM
मंत्री को नहीं पता कितने लोग उबरे बीपीएल से

नई दिल्ली। लोकसभा में श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे को सोमवार को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब वह एक सवाल के जवाब में यह नहीं बता पाए कि पिछले तीन सालों में विभिन्न योजनाओं के चलते गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले कितने लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए। सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा की ज्योति धुर्वे ने रोजगार मंत्री से सवाल किया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम तथा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना जैसी विभिन्न योजनाएं गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री यह बताएं कि इन योजनाओं के चलते पिछले तीन सालों में कितने बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) लाने में मदद मिली है, लेकिन खरगे ने इस सवाल के जवाब में केवल यह कहा कि उनके पास इस प्रकार के आंकड़ें फिलहाल नहीं हैं। इस पर भाजपा समेत अधिकतर विपक्षी सदस्यों ने कड़ा एतराज जताया।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:23 PM
साधु यादव के खिलाफ आरोप तय

पटना। राजधानी पटना में शास्त्री नगर स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में वर्ष 2001 में घुसकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और लोकसेवक के साथ मारपीट के मामले में पटना की एक स्थानीय अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के साले साधु यादव के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किए हैं। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने 29 जनवरी 2001 को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में घटित इस मामले में भादंवि की धारा 448, 353, 506 और 347 के तहत साधु यादव के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। साधु पर परिवहन विभाग के तत्कालीन प्रवर्तन निरीक्षक सीताराम पासवान का ट्रांसफर आर्डर रुकवाने के लिए परिवहन विभाग के तत्कालीन आयुक्त सह सचिव एन. के. सिन्हा के कक्ष में अनधिकार प्रवेश कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लोकसेवक के साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने एन. के. सिन्हा के बयान पर 13 मार्च 2001 को साधु यादव के खिलाफ आरोपपत्र पत्र दाखिल किया था। वह इस मामले में अभी जमानत पर हैं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:24 PM
उप-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत

दुमका। झारखंड के उप-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े एक मामले में स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद सोमवार को जमानत मिल गई। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला साल 2009 का था। सोरेन ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालमुकुंद राय की अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर जमानत की गुहार लगाई थी। अर्जी देने के तुरंत बाद सोरेन को जमानत मिल गई। जिस मामले में सोरेन को जमानत मिली है वह साल 2009 के विधान सभा चुनावों के दौरान का है। सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने एक इमारत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा लगाया था।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:24 PM
रेव पार्टी का आयोजक गिरफ्तार

मुंबई। रविवार रात रेव पार्टी का आयोजन करने वाले शहर के एक होटल के निदेशक विषय हांडा को सोमवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रेव पार्टी के आयोजक और ओकवुड प्रीमियर होटल के निदेशक हांडा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मौके से चरस और कोकीन बरामद किया गया है। पुलिस ने रविवार रात कहा कि पुणे वारियर्स टीम के दो आईपीएल खिलाड़ी भी उन 96 लोगों में हैं, जिन्हें छापे के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल ने कहा कि एमडीएमए के साथ 110 ग्राम कोकीन और चरस वहां से पाई गई है। करीब 58 लड़कों और 38 लड़कियों को कूपर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका ब्लड और यूरीन टेस्ट होगा। जिनके नमूने पाजीटिव पाए जाएंगे, उनके खिलाफ मामला दर्ज होगा।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:24 PM
राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाएगी सरकार

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने में जुटी है, जिससे रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। लोकसभा में श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्योति धुर्वे और नारानभाई कछारिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार नीति में विनिर्माण, कृषि, निर्माण तथा ढांचागत क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। सदस्यों ने उनसे सवाल किया था कि सरकार की व्यावसायिक रूप से योग्य व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए क्या नीति है। खरगे ने कांग्रेस के जगदीश ठाकुर की इस शिकायत से सहमति जताई कि ग्रामीण इलाकों में कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं होने के कारण युवाओं को विभिन्न रोजगारों के सम्बंध में आनलाइन आवेदन पत्र जमा कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय सदस्य के इस सुझाव पर विचार करेगा कि रोजगारों के लिए आवेदन जमा करने की आनलाइन व्यवस्था के साथ ही पुरानी डाक से भेजने की व्यवस्था को भी बहाल किया जाए।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:25 PM
कैम्ब्रिज के प्रोफेसर को ‘डॉ. मनमोहन सिंह चेयर’ नियुक्त करने का प्रस्ताव

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपने पूर्व छात्र और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एमेरिटस अजित सिंह को ‘डॉ. मनमोहन सिंह चेयर’ नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति की ओर से आर पी भांबा की अध्यक्षता में गठित एक समिति ने सिफारिश की थी कि कैम्ब्रिज के क्वींस कॉलेज में लाइफटाइम फेलो सिंह को ‘डॉ. मनमोहन सिंह चेयर’ नियुक्त किया जाए । प्रवक्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट बैठक के दौरान समिति की सिफारिश को एकमत से स्वीकार कर लिया गया। ‘डॉ. मनमोहन सिंह चेयर’ साल 2009 में अर्थशास्त्र विभाग में स्थापित किया गया था लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी को अब तक इसके लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाया है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:26 PM
पाकिस्तान आतंकी समूहों पर कार्रवाई करे
अमेरिका ने बनाया दबाव, रसद आपूर्ति मार्ग खोलने की मांग

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान से अलकायदा और हक्कानी नेटवर्क समेत उग्रवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा और अफगानिस्तान में तैनात नाटो सैनिकों के लिए रसद आपूर्ति के मार्ग को दोबारा खोलने की मांग की है। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शिकागो में अफगानिस्तान पर केंद्रित महत्वपूर्ण नाटो शिखर सम्मेलन से इतर जरदारी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने नाटो आपूर्ति मार्गों को दोबारा खोलने के महत्व, पाकिस्तान, अमेरिका और क्षेत्र के लिए खतरा बने अलकायदा और हक्कानी नेटवर्क समेत उग्रवादियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करने पर चर्चा की। उन्होंने अफगानिस्तान की सुरक्षा, स्थिरता और सुलह की ओर प्रयास और अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय निवेश संधि के लिए बातचीत को पूरा करने के महत्व पर भी चर्चा की। दोनों पक्षोें के बीच अफगानिस्तान में तैनात नाटो सैनिकों के लिए आपूर्ति मार्ग को दोबारा खोलने को लेकर टकराव चल रहा है। इस मार्ग को गत नवंबर में नाटो के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद बंद कर दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान, अमेरिका और क्षेत्र की सुरक्षा और खुशहाली बढ़ाने के लिए अमेरिका मजबूत और ठोस कार्रवाई पर निर्मित पारस्परिक लाभप्रद सम्बंधों के प्रति वचनबद्ध है। इस बीच, पाकिस्तानी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीआईए ड्रोन हमलों और गठबंधन समर्थन कोष के भुगतान में विलंब के मुद्दे पर चर्चा की। बाबर ने बताया कि राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि विश्वास की कमी होने के कारण इस्लामाबाद के लिए फिर से आतंकवाद के खिलाफ सहयोग में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ शामिल होना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सहयोग में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ पाकिस्तान को शामिल करने के लिए अविश्वास की खाई को पाटना जरूरी है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:26 PM
अब मिलेंगे सस्ते अग्निरोधक कपड़े

अहमदाबाद। अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का काम करने वाले अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को जल्दी ही अब देश में विनिर्मित ऐसे कपड़े मिलेंगे जो न केवल उन्हें आग से बचाएगा बल्कि उसकी लागत ऐसे आयातित कवच से कम होगी। अहमदाबाद टेक्सटाइल इंडस्ट्री रिसर्च एसोसिएशन (एटीआईआरए) इस प्रकार के कपड़े तैयार करने पर काम कर रहा है। उद्योग सूत्रों के मुताबिक फिलहाल आग से बचाने वाले कपड़ों का आयात किया जाता है और प्रत्येक ड्रेस की लागत 1.5 लाख रुपए तक आती है। एटीआईआरए के निदेशक डॉ. ए के शर्मा ने कहा कि हम देश के अग्निशमन कर्मचारियों के लिए कम लागत वाले आग से बचाने में सक्षम कपड़ा तैयार करने के लिए शोध का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले, एटीआईआरए ने तेल एवं गैस क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अग्नि प्रतिरोधक कपड़ा बनाने की प्रौद्योगिकी विकसित की थी। शर्मा ने कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप परिधान बनाने के लिए विभिन्न फाइबर मिश्रण का उपयोग करते हैं। यह भारतीय परिस्थति के लिए उपयुक्त है और साथ ही इसकी लागत भी कम है। अब इस परिधान का उपयोग कार्य स्थलों पर सुरक्षा के लिए तेल एवं गैस क्षेत्र के कर्मचारियों हेतु किया जा रहा है। कपड़ा गैर-ज्वलनशील है। उन्होंने दावा किया, एटीआईआरए में तेल एवं गैस क्षेत्र के लिए सुरक्षित परिधान के विकास में शोध से इसकी लागत में 60 प्रतिशत की कमी आई। इसकी लागत 8,000 रुपए से घटकर 3,000 प्रति ड्रेस हो गई है। डॉ. ए के शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के परिधान बनाने वाले विनिर्माता अब सीई प्रमाणपत्र हासिल करने की प्रक्रिया में हैं। यूरोप को निर्यात किए जाने के लिए यह प्रमाणपत्र जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि हम उन उद्योगों के कर्मचारियों के लिए परिधान बनाने पर काम कर रहे हैं जहां खतरनाक स्थिति मौजूद है। इसमें फाउंड्री, खनन तथा स्टील उद्योग शामिल हैं। देश में विशेष प्रकार के परिधान बनाने से संबद्ध तकनीकी परिधान उद्योग 12 से 15 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है। शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अब जागरूकता बढ़ रही है। इसीलिए पिछले पांच साल में इस प्रकार के कपड़े बनाने वाले विनिर्माताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:27 PM
अफगानिस्तान में बदलाव की रूपरेखा होगी तैयार : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि शिकागो में नाटो शिखर सम्मेलन अफगानिस्तान में अगले दौर के बदलाव की रूपरेखा तैयार करेगा। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान में अगले दौर के बदलाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए अगले दो दिन में हम पहले अपने नाटो सहयोगियों तथा उसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई तथा अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी साझा सुरक्षा के लिए त्याग किया है और अपने मिशन को पूरा करने के लिए हम एकजुट और प्रतिबद्ध होकर काम करेंगे। सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के नेता भाग ले रहे हैं। ओबामा ने कहा कि नाटो के पड़ोसी देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों से मुलाकात को लेकर मेरा नजरिया सकारात्मक है। ये सहयोगी अफगानिस्तान तथा लीबिया में नाटो कार्रवाई में खासे महत्वपूर्ण हंै। यह फिर से ध्यान में रखने की जरूरत है नाटो वैश्विक सुरक्षा सहयोगियों के नेटवर्क का वैश्विक हब है। ओबामा ने कहा कि पिछले करीब 65 साल से एलायंस साझा सुरक्षा, आजादी तथा समृद्धि के लिए मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि समय में बदलाव आया है लेकिन गठबंधन के मूल कारणों में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है, जब हम एकजुट और साथ हैं हमारा देश ज्यादा मजबूत और समृद्ध होगा। बेहतर और बुरे दौर में हमारा गठबंधन मजबूत रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बाल्कन में इसे शीत युद्ध से लेकर अफगानिस्तान और लीबिया में देखा है। और हमें इस भावना को यहां शिकागो में बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लिस्बन बैठक के दौरान अमेरिका तथा उसके सहयोगी देश गठबंधन को नई जान फूंकने के लिए कार्य योजना पर सहमत हुए हैं। नाटो के महासचिव एंडर्स फोग रासमुसेन ने कहा कि दो दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन की तीन प्राथमिकताएं अफगानिस्तान को सुरक्षित रखना, नाटो को मजबूत बनाना तथा वैश्विक नेटवर्क तथा सहयोगियों को मजबूत बनाना है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:27 PM
जरदारी ने की हिलेरी से मुलाकात

वाशिंगटन। ड्रोन हमलों के मुद्दे को उठाते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी को दूर करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान जरदारी ने कहा कि आपासी विश्वास की कमी से पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग में फिर से शामिल होना मुश्किल होगा। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि करीब एक घंटे चली बैठक के दौरान जरदारी ने कहा कि जब तक आपस में विश्वास की कमी को दूर नहीं किया जाता, तब तक पाकिस्तान-अमेरिका के बीच दीर्घकालीन, सतत तथा टिकाऊ सम्बंध मुश्किल है। शिकागो में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान जरदारी और हिलेरी के बीच मुलाकात के बाद बाबर ने कहा कि पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग में फिर से शामिल होने के लिए आपसी विश्वास की कमी को दूर करना जरूरी है। सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के नेता भाग ले रहे हैं। प्रवक्ता के अनुसार जरदारी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मुहिम को जनसमर्थन मिला है पर सलाला या ड्रोन हमलों के कारण निर्दोष लोगों के मारे जैसी घटनाओं से अभियान कमजोर होता है। हमें इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश ड्रोन मसले का स्थाई हल चाहता है क्योंकि इससे न केवल उसकी संप्रभुता का उल्लंघन हो रहा है बल्कि निर्दोष लोगों के मारे जाने के कारण लोगों की नाराजगी भी बढ़ रही है। बाबर के अनुसार जरदारी ने कहा कि पाकिस्तानी की संसद द्वारा दिए गए संकेत के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए प्रणाली तैयार करने की जरूरत है और दोनों पक्ष स्वीकार्य विकल्प तलाशने के लिए प्रणाली का मसौदा तैयार करने पर विचार कर सकते हैं। बैठक के दौरान पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान तथा विदेश सचिव जलील जिलानी के अलावा बाबर तथा अन्य लोग मौजूद थे। अमेरिका की तरफ से बैठक में हिलेरी के अलावा पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत कैमरन मुंटेर, पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत मार्क ग्रोसमैन मौजूद थे। बैठक के दौरान जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में मेल-मिलाप प्रक्रिया का पुरजोर समर्थन करता है और उसका मानना है कि केवल सैन्य उपायों से उग्रवाद तथा आतंकवाद की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा सकता। बाबर के अनुसार हिलेरी ने कहा कि अमेरिका क्षेत्रीय स्थिरता तथा शांति को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को अपना प्रमुख सहयोगी मानता है। जरदारी ने अमेरिकी विदेशी मंत्री से पाकिस्तानी वस्तुओं के लिए बेहतर बाजार पहुंच तथा ऊर्जा संकट से पार पाने में मदद करने का अनुरोध किया।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:28 PM
मिशन के बाद भी अफगानिस्तान से नाता नहीं तोड़ेंगे : नाटो प्रमुख

वाशिंगटन। नाटो प्रमुख ने कहा है कि वर्ष 2014 में युद्धरत अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं के हटने के बाद भी अमेरिका समेत संगठन के अन्य सदस्य देश उससे अपना नाता नहीं तोड़ेंगे। नाटो के महासचिव एंड्रेस फोग रासमुसेन ने शिकागो में कहा कि वर्ष 2014 के अंत तक जब अफगानिस्तान अपनी पूरी जिम्मेदारी उठा लेगा, हमारा युद्ध अभियान समाप्त हो जाएगा। लेकिन हम वहां से हटेंगे नहीं। जब हस्तांतरण समाप्त हो जाएगा तो नाटो अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने और उन्हें सलाह देने के एक नए अभियान का नेतृत्व करेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में दुनिया के 60 नेताओं ने भाग लिया। यह अफगानिस्तान के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता का मजबूत संकेत भेज रहा है। रासमुसेन ने कहा कि अफगानिस्तान को स्थिर और सुरक्षित बनाने के लिए हमने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जैसा कि हमने लिस्बन में राष्ट्रपति करजई से कहा था कि अफगानिस्तान के लिए हमारा संयुक्त लक्ष्य वर्ष 2014 के अंत तक वहां के सुरक्षा बलों को देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बनाना है और हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के सुरक्षा बल वर्तमान में अपने देश के 50 प्रतिशत लोगों को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं और जल्दी ही यह आंकड़ा 75 प्रतिशत पहुंच जाएगा।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:28 PM
नाटो ने मिसाइल रक्षा प्रणाली को क्रियाशील घोषित किया

वाशिंगटन। नाटो कमान के तहत विभिन्न सहयोगियों की मिसाइल रक्षा साधनों को जोड़ने वाले यूरोप के लिए तंत्र को संगठन ने क्रियाशील घोषित कर दिया है। गठबंधन ने इस तंत्र की 18 महीने पहले घोषणा की थी। इस प्रणाली को नाटो महानिदेशक एंडर्स फोग रासमूसन ने अपने यूरोपीय भागीदारों को पूरा कवरेज और रक्षा प्रदान करने के संगठन के दीर्घावधि लक्ष्य की दिशा में एक कदम बताया। रासमूसन ने शिकागो में कहा कि हमारी प्रणाली नाटो कमान और नियंत्रण के तहत विभिन्न सहयोगियों की मिसाइल रक्षा संपत्तियों-उपग्रहों, जहाजों, रेडार और इंटरसेप्टरों को जोड़ेगी। यह हमें यूरो अटलांटिक क्षेत्र के बाहर से खतरों के खिलाफ रक्षा की अनुमति देगा।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:29 PM
निकोलिक बनेंगे सर्बिया के नए राष्ट्रपति

बेलग्राद। सर्बिया के राष्ट्रवादी नेता तोमिस्लाव निकोलिक ने देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति बोरिस टेडिक को मात दी। चुनावों पर निगरानी रखने वाली संस्था सीईएसआईडी की ओर से कहा गया था कि दिवंगत सर्बियाई नेता स्लोबोडन मिलोसेविक के गठबंधन सहयोगी रहे निकोलिक 70 फीसदी मतों में 49.4 फीसदी मतों के साथ आगे चल रहे थे जबकि टेडिक 47.4 फीसदी मतों के साथ पीछे चल रहे हैं। राष्ट्रवादी नेता के करीबी एलेक्जेंडर वुकिक ने तुरंत जीत का दावा करते हुए बताया कि सर्बिया को आज रात एक नया राष्ट्रपति मिला है तोमिस्लाव निकोलिक। टेडिक ने भी निकोलिक की जीत स्वीकार की। साल 2004 से ही सत्ता पर काबिज टेडिक ने कहा कि मैं उन्हें जीत पर बधाई देता हूं। यह एक निष्पक्ष और शानदार जीत है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:30 PM
ओबामा ने पत्रकार से किया सवाल, ‘फोन पर कौन था ?’

वाशिंगटन। नाटो महासचिव जनरल एंडर्स फॉग रासमुसेन की प्रेस वार्ता में उस वक्त ठहाके गूंजने लगे जब वहां मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक पत्रकार से सवाल किया, फोन पर कौन था? हालांकि, पत्रकार ने ओबामा के सवाल का क्या जवाब दिया इसका पता नहीं चल सका। जिस वक्त नाटो महासचिव ओबामा से हुई अपनी मुलाकात के बारे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उसी वक्त संवाददाता का फोन बज उठा था। इस प्रेस वार्ता में चुनिंदा पत्रकारों को ही आमंत्रित किया गया था।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:30 PM
शिलांग में मनेगा बॉब डिलन का 71वां जन्मदिन

शिलांग। प्रख्यात गायक बॉब डिलन के 71वें जन्मदिन पर यहां गुरुवार से तीन दिवसीय संगीत सह कला महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि ‘नाक्ड आउट एंड लोडेड’ में संगीत और कला के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिलांग के ‘बॉब डिलन’ लोउ मजाव उनके पसंदीदा गीत गाएंगे।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:31 PM
हत्या की साजिश रचने के आरोप में ईसाई धर्म प्रचारक गिरफ्तार

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश पुलिस ने ईसाई धर्म प्रचारक के. ए. पॉल को एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक रघुरामी रेड्डी ने बताया कि पॉल पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120बी और 307 के तहत आरोप दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पॉल ने अपने भाई डैनियल की हत्या के मुख्य आरोपी कोटेस्वर राव की हत्या करवाने की साजिश रची। डैनियल को वर्ष 2010 में एक राजमार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। रेड्डी ने बताया कि पॉल ने कथित तौर पर कोटेस्वर को फर्जी मुठभेड़ में मरवाने के लिए एक पुलिस निरीक्षक को एक करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी, जिसमें से तीन लाख रुपयों का अग्रिम भुगतान भी कर दिया था। पॉल को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि ‘प्रजा शांति पार्टी’ का प्रमुख पॉल उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उसने यह दावा किया कि दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस राजशेखर रेड्डी ने उससे चुनाव कोष के लिए 20 करोड़ रुपए मांगे थे।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:31 PM
एवरेस्ट पर कनाडाई महिला की मौत, दो पर्वतारोही लापता

काठमांडो। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट से लौटते वक्त नेपाली मूल की एक कनाडाई महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पर्वतारोही लापता हैं। पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि श्रेया शाह नामक महिला की लौटते वक्त रविवार को मौत हो गई। लापता पर्वतारोहियों में एक जर्मन और दूसरा कोरियाई है। इस मौसम में दो पर्वतारोहियों की माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में पहले ही मौत हो चुकी है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:31 PM
आवास घोटाला : महाराष्ट्र के परिवहन राज्य मंत्री गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन राज्य मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता गुलाब राव देवकर को साल 1997 में सामने आए जलगांव आवास घोटाले के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कम कीमत के 11,000 मकान बनाने के सिलसिले में हुए कथित घोटाले में शामिल होने के आरोप में देवकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि साल 1995 और 2000 के बीच नगरपालिका परिषद के सदस्य रहे देवकर को जलगांव के जिला पेठ पुलिस थाने पर बुलाया गया था। पुलिस थाने आने पर देवकर को गिरफ्तार कर लिया गया। करीब 46 करोड़ रुपए के इस घोटाले की जांच कर रही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईशु सिंधु ने पहले देवकर सहित 46 पूर्व पार्षदों को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, शनिवार को सिर्फ 25 लोग आए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जब देवकर नहीं आए तो उन्हें नया नोटिस जारी किया गया और उनसे कहा गया कि वह 21 मई को पुलिस के सामने हाजिर हों। शनिवार को गिरफ्त में लिए गए 25 पार्षदों में से 15 को जमानत मिल गई, जबकि बाकी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अब तक 38 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें पूर्व आवास मंत्री और शिवसेना नेता सुरेशदादा जैन भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:32 PM
नक्सलियों ने पटरियां उखाड़ीं, मालगाड़ी पटरी से उतरी
रेलवे को दस करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सोमवार को नक्सलियों ने रेल पटरियां उखाड़ दीं, जिससे किरंदुल से विशाखापटनम जा रही मालगाड़ी के ग्यारह डिब्बे पलट गए। हादसे में रेलवे को दस करोड़ रुपए की क्षति का आंकलन किया गया है। दुर्घटना के बाद से इस सिंगल रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इस घटना के कारण किरंदुल से विशाखापटनम तक चलने वाली एक मात्र पैंसेजर ट्रेन का संचालन भी रद्द कर दिया गया है। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह नक्सलियों ने बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से मात्र पचास किलोमीटर दूर बडेþ काकलूर और कुम्हारसाडरा रेलवे स्टेशनों के मध्य 39 मीटर फिश, प्लेटें उखाड़ दी थीं, जिससे सुबह लगभग पांच बजे किरंदुल से विशाखापटनम के लिए लौह अयस्क भरकर रवाना हुई मालगाड़ी के 11 डिब्बे पलट गए। रेलवे का सुधार दल मौके पर पहुंच गया है और युद्धस्तर पर मरम्मत और ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद देर शाम तक यातायात बहाल होने की उम्मीद जताई है। दुर्घटना में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे को तकरीबन दस करोड़ रुपए की चपत लगी है। मालगाड़ी में जो माल लदा हुआ था, वह एस्सार समूह का बताया गया है। किरंदुल से प्रतिदिन 14 मालगाड़ियां लौह अयस्क लादकर विशाखापटनम के लिए रवाना होती हैं। इस बीच आवागमन व्यवस्थित होने तक रेलवे ने किरंदुल से विशाखापटनम मार्ग पर संचालित होने वाली एकमात्र पैंसेंजर ट्रेन रद्द कर दी है। विशाखापटनम से रवाना होकर किरंदुल के लिए आने वाली पैसेंजर को जगदलपुर में ही रोकने का निर्णय लिया गया है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:33 PM
सरकार ने संसद में पेश किया ‘काले धन’ पर ‘श्वेत पत्र’
सत्तानबे पृष्ठ का तैयार किया दस्तावेज

नई दिल्ली। सरकार ने ‘काले धन’ पर बहुप्रतीक्षित ‘श्वेत पत्र’ सोमवार को संसद में पेश किया। इसमें किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन काले धन की समस्या से निपटने के लिए लोकपाल और लोकायुक्त के गठन की मजबूत पैरवी की गई है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा लोकसभा में पेश ‘श्वेत पत्र’ में देश के भीतर और बाहर काले धन को लेकर सरकारी आकलन भी नहीं पेश किया गया है, हालांकि इसमें अन्य एजेंसियों के आकलन जरूर दिए गए हैं। ‘श्वेत पत्र’ में वित्तीय अपराध से तेजी से निपटने के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ अदालतों का जिक्र है और अपराधियों को कड़े दंड की बात कही गई है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए श्वेत पत्र में कर रियायतों का प्रस्ताव किया गया है, ताकि लेनदेन पर नजर रखी जा सके। काले धन की समस्या से निपटने के लिए कर छूट स्कीम विशेषकर स्वर्ण जमा स्कीम की संभावना के बारे में श्वेत पत्र में कहा गया है कि पूर्ण रूप से कर छूट के मुद्दे पर अन्य नीतिगत उद्देश्यों के आलोक में समीक्षा की आवश्यकता है। सत्तानबे पृष्ठ के इस दस्तावेज में इस धारणा को गलत साबित करने की कोशिश की गई है कि सरकार काले धन की समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। दस्तावेज में विभिन्न नीतिगत विकल्पों और रणनीतियों का जिक्र है, जो सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के मुद्दे के समाधान के लिए अपनाई जा रही हैं। लोकपाल और लोकायुक्त जैसी संस्थाओं के बारे में श्वेत पत्र में कहा गया है कि इन संस्थाओं का जल्द से जल्द गठन होना चाहिए। केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त बनने चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच तेजी से हो सके और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। समाज (सिविल सोसाइटी) के दबाव के बावजूद सरकार राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित नहीं करा सकी, हालांकि लोकसभा ने इसे पिछले सत्र में पारित कर दिया था। काले धन की समस्या से निपटने के लिए श्वेतपत्र की प्रस्तावना में मुखर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने पांच विधेयक पेश किए, जो लोकपाल विधेयक, न्यायिक जवाबदेही विधेयक, व्हिसल ब्लोअर विधेयक, शिकायत निपटान विधेयक और सार्वजनिक खरीद विधेयक हैं। ये विधेयक संसद में विभिन्न स्तरों पर विचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सूचना के आदान-प्रदान के नेटवर्क का विस्तार करने से अवैध धन के सीमा पारीय प्रवाह पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। काले धन की उत्पत्ति को रोकने के लिए दस्तावेज में चार सूत्री रणनीति सुझाई गई है। इनमें कर कानूनों के स्वैच्छिक अनुपालन के लिए अधिक रियायतें और अर्थव्यवस्था के संवेदनशील क्षेत्रों में सुधार शामिल हैं। श्वेत पत्र में कहा गया है कि वित्तीय और रीयल इस्टेट क्षेत्र के सुधारों से दीर्घकाल में काले धन की उत्पत्ति को कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि सोने के आयात को मुक्त करने से तस्करी को रोकने में मदद मिली है। दस्तावेज में कहा गया कि वित्तीय नियमन को दुरूस्त करना काले धन की उत्पत्ति को रोकने के खिलाफ प्रतिरोधक तंत्र तैयार करने और लेनदेन में काले धन का पता लगाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। रीयल इस्टेट क्षेत्र में काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए श्वेत पत्र में सुझाया गया है। संपत्तियों की बिक्री पर टीडीएस शुरू करना चाहिए और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली लगानी चाहिए। श्वेतपत्र में कहा गया है कि उत्पाद एवं सेवा कर की शुरूआत काले धन की समस्या से निपटने की दिशा में काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों के एकीकरण की दिशा में बडा कदम होगा। आयकर विभाग कहा है कि भ्रष्टाचार, कर धोखाधड़ी, आतंकवादियों के वित्तपोषण, मनी लांड्रिंग, बैंकिंग एवं वित्तीय धोखाधड़ी तथा अवैध लाटरी के गंभीर मामलों से निपटने के लिए संयुक्त टास्क फोर्स बनानी चाहिए। श्वेतपत्र में कहा गया कि संयुक्त टास्क फोर्स में कानून के उल्लंघन से सीधे और मुख्य तौर पर जुडी एजेंसी के नेतृत्व में सभी संबद्ध एजेंसियां शामिल हो सकती हैं। विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के बारे में दस्तावेज में कहा गया है कि भारत सरकार विदेश में जमा काले धन की वसूली के लिए कदम उठाती रही है। कर चोरी करने वालों के नामों का खुलासा किए बिना कर वसूली को लेकर अमेरिका और स्विट्जरलैंड के बीच हुई संधि का जिक्र करते हुए श्वेतपत्र में कहा गया कि भारत को अभी इस बारे में फैसला करना है कि इस तरह के समझौते चूककर्ता भारतीय निवासियों की पहचान का खुलासा किए बिना कर राजस्व हासिल करने के राष्ट्रीय उद्देश्य के अनुरूप है या नहीं।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:33 PM
राजनीति के अपराधीकरण का माकपा कर रही समर्थन : कांग्रेस

तिरूवनंतपुरम। केरल में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरएमपी नेता टी. पी. चंद्रशेखर की हत्या में शामिल दोषियों को बचाने की कोशिश कर माकपा राजनीति के अपराधीकरण का समर्थन कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रमेश चेन्नीथला ने यहां कहा कि माकपा अपने कार्यकर्ताओं के गिरफ्तार होने पर थानों के सामने प्रदर्शन कर रही है, ताकि मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों पर दबाव पड़े और जांच बाधित हो। माकपा को सही दिशा में आगे बढ़ रही जांच को बाधित और कमजोर करने के प्रयासों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में ‘हत्या की राजनीति’ का समर्थन करने वालों के खिलाफ माकपा नेतृत्व के कार्रवाई की मांग करता विपक्ष के नेता वी. एस. अच्युतानंद का पत्र कांग्रेस के आरोपों को साफतौर पर साबित करता है। आपराधित तत्वों का बचाव कर रहे पार्टी के एक वर्ग के रुख को माकपा महासचिव प्रकाश कारत द्वारा सही ठहराना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:34 PM
अनुसूचित जाति संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश

नई दिल्ली। केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, त्रिपुरा और सिक्किम राज्यों में कुछ समुदायों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के लिए लोकसभा में सोमवार को एक संशोधन विधेयक पेश किया गया। सदन में पेश ‘संविधान : अनुसूचित जातियां (आदेश संशोधन) विधेयक-2012’ के कारणों और उद्देश्यों में बताया गया है कि केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, त्रिपुरा और सिक्किम राज्यों मेंं कुछ समुदायों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के लिए यह विधेयक लाया गया है। विधेयक में कहा गया है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और भारत के महारजिस्ट्रार ने प्रस्तावित परिवर्तनों पर अपनी सहमति दे दी हैं। यह विधेयक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने पेश किया।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:34 PM
प्रणव का समर्थन करने का ममता ने नहीं किया स्पष्ट वादा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति के रूप में कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने के बारे में सोमवार को कोई स्पष्ट वादा नहीं करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस पद के लिए मीरा कुमार का जोरदार समर्थन करेगी। ममता ने कहा, ‘नहीं, मैं यह नहीं कहूंगी, लेकिन यदि वह (मुखर्जी) उम्मीदवार बनते हैं तो मैं इसका विरोध करने वाली कौन होती हूं? यह बहुमत पर निर्भर करता है। यह लोकतांत्रिक देश है। वह वित्त मंत्री हैं, प्रणव मुखर्जी के लिए मैं बहुत अधिक ईमानदार हूं। यह कांग्रेस पार्टी का निर्णय है कि कौन उम्मीदवार होगा। हम नहीं कह सकते। मैं कांग्रेस पार्टी के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकती, लेकिन यदि आप मेरी पार्टी या व्यक्तिगत पसंद पूछेंगे तो मैं कहूंगी कि मैं मीरा कुमार को पसंद करती हूं। वह अनुसूचित जाति पृष्ठभूमि से आने वाली मृदभाषी महिला हैं। उन्होंने पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी या पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ये तीन नाम बेहतर हैं। मुखर्जी के बारे में पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि क्या वह बंगाल के बेटे हैं? वह विश्व के बेटे हो सकते हैं, मैं यह नहीं मानती लेकिन यह उनकी पसंद है। मुझे नहीं पता।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:35 PM
पश्चिम बंगाल में भी केंद्र अपनाएगा गुजरात मॉडल
डॉ. अब्दुल्ला ने की गुजरात सरकार की तारीफ

नई दिल्ली। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र में गुजरात सरकार द्वारा किए गए कार्य की खुलकर सराहना करता हुए कहा कि गुजरात के ‘वाटर कैनाल-टॉप सोलर पॉवर प्लांट’ ने देश को एक रास्ता दिखाया है और अब केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल स्थित दामोदार घाटी निगम में ऐसा ही तरीका अपनाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य में अक्षय ऊर्जा स्रोतों और पवन चक्कियों का जाल बिछा दिया है। राज्य में 197.5 मेगावाट क्षमता की ग्रिड सम्बंद्ध सौर बिजली परियोजनाएं स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उल्लेखनीय काम किया है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि मेहसाणा जिले में दुनिया का पहला एक मेगावाट का ‘वाटर कैनाल-टॉप सोलर पॉवर प्लांट’ इसी साल फरवरी के आखिर में शुरू किया गया है। उन्होंने मोहम्मद अली खान के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि गुजरात की इस परियोजना ने सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए बड़े भूखंड की जरूरत समाप्त कर दी और 750 मीटर लंबी नहर के पानी के वाष्पीकरण को भी सीमित कर दिया। पश्चिम बंगाल में दामोदर घाटी निगम में 2000 किमी से अधिक लंबी नहर का नेटवर्क है, जिस पर सरकार गुजरात की तरह ही सोलर पॉवर प्लांट शुरू करना चाहती है। अगर दामोदार घाटी निगम में यह सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू हो गया, तो 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।
विपक्ष ने सराहा
उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक राज्यों की सहायता करना चाहता है, चाहे उन राज्यों में किसी भी दल की सरकार क्यों न हो। इस पर विपक्षी सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनकी सराहना की। भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने राज्यों के काम की मंत्री द्वारा खुल कर सराहना किए जाने पर उन्हें बधाई दी। डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि देश में 979 मेगावाट से अधिक क्षमता की ग्रिड सम्बद्ध सौर बिजली परियोजनाएं स्थापित की गई हैं। इनमें गुजरात में 654.8 मेगावाट, राजस्थान में 197.5 मेगावाट और महाराष्ट्र में 20 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहले सौर ऊर्जा की कीमत 18 रुपए प्रति यूनिट थी, जो अब कम हो कर मात्र सात रुपए प्रति यूनिट रह गई है। आगे यह और कम होगी। अब्दुल्ला के अनुसार, सौर परियोजनाओं के लिए उपकरणों का आयात करने पर उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क में छूट तथा दस साल तक आयकर भुगतान से भी छूट मिलती है। केंद्र सरकार ने जवाहर लाल नेहरू सौर मिशन के तहत वर्ष 2022 तक 20,000 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2013 तक1,300 मेगावाट की ग्रिड संबंधी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

Dark Saint Alaick
22-05-2012, 03:35 PM
मूक और बधिर की गवाही है मान्य : उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि मूक और बधिर गवाहों पर अदालतें भरोसा कर सकती हैं, क्योंकि वे सक्षम होते हैं और उनके संकेत और मुद्राएं स्वीकार्य सबूत हैं। भारतीय साक्ष्य कानून की धारा 119 की व्याख्या करते हुए न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा कि अदालत की संतुष्टि तक स्पष्ट तरीके से दिए गए ऐसे गवाहों के बयान मान्य हैं। न्यायालय ने कहा, ‘सर को हिला कर किए गए संकेत और मुद्राएं स्वीकार्य हैं और ऐसी मुद्राएं और संकेत न केवल स्वीकार्य, बल्कि साक्ष्यीय मूल्य के भी हैं।’ राजस्थान के जोधपुर जिले के हत्या के एक मामले में दोषी दर्शन सिंह की रिहाई के खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका पर आदेश सुनाते हुए शीर्ष न्यायालय ने कहा, ‘एक बधिर व्यक्ति को बस इस आधार पर एक विश्वसनीय गवाह होने से रोके जाने की जरूरत नहीं है कि वह शारीरिक तौर पर अक्षम है। बोल पाने में अक्षम होने के बावजूद ऐसे व्यक्ति लिखित होने की स्थिति में लिखकर और लिख, पढ़ पाने में अक्षम होने की स्थिति में संकेत और मुद्राओं द्वारा अपनी बातें प्रस्तुत कर सकते हैं।’
न्यायमूर्ति चौहान ने फैसला लिखते हुए कहा, ‘मूक और बधिर व्यक्ति सक्षम गवाह हैं। अगर अदालत के मत से उनसे शपथ दिलाई जा सकती है, तो ऐसा भी किया जाना चाहिए। ऐसे गवाह अगर लिख और पढ़ पाने में सक्षम हैं, तो उनके बयान को एक प्रश्नसूची देकर लिखित जवाब में लिया जाना चाहिए।’ दर्शन पर चार मई 2001 को काकू सिंह की हत्या करने का आरोप था। उसकी बहन की मृतक के साथ कथित तौर पर नजदीकियां थी, जिसके उकसाने पर दर्शन ने यह अपराध किया। काकू की मूक बधिर पत्नी गीता मामले की गवाह थी, जिसकी गवाही पर एक फास्ट ट्रैक सत्र अदालत ने दर्शन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हालांकि उच्च न्यायालय ने दर्शन को रिहा कर दिया, जिसके खिलाफ प्रदेश सरकार ने अपील की। शीर्ष न्यायालय ने मूक बधिर को सक्षम गवाह बताया। हालांकि महसूस किया कि दर्शन को रिहा करने में उच्च न्यायालय उचित थी, क्योंकि अपने पिता के जरिए दी गई गीता की गवाही शपथ के माध्यम से नहीं दी गई। न्यायालय ने हालांकि बचाव पक्ष की दलील को खारिज कर दिया कि मूक बधिर व्यक्ति की गवाही कानूनी तौर पर मान्य नहीं है।

abhisays
22-05-2012, 04:21 PM
सरकार ने संसद में पेश किया ‘काले धन’ पर ‘श्वेत पत्र’
सत्तानबे पृष्ठ का तैयार किया दस्तावेज




White Paper attached!

Dark Saint Alaick
23-05-2012, 01:36 AM
अफगानिस्तान में आईएसएएफ का मिशन होगा 2014 तक पूरा : नाटो

वाशिंगटन। अमेरिका के नाटो सहयोगियों के नेताओं ने घोषणा की कि 2014 तक युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिका नीत एवं इसके गठबंधन सहयोगियों के सभी अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की वापसी हो जाएगी। शिकागो में नाटो के नेतृत्व वाले सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) का अफगानिस्तान में मिशन 2014 में खत्म हो जाएगा। सम्मेलन के अंत में एक संयुक्त घोषणा में नाटो के नेतृत्व वाले आईएसएएफ सदस्य देशों के नेताओं ने कहा, ‘लिस्बन सम्मेलन में सहमति के अनुरूप मिशन 2014 तक पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन उसके बाद भी अफगानिस्तान को अकेले नहीं छोड़ा जाएगा।’

Dark Saint Alaick
23-05-2012, 01:37 AM
नाटो आईएसएएफ फोटो सेशन से गायब रहे जरदारी

वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति अफगानिस्तान के विषय पर शिकागो में नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने आए करीब 60 देशों के नेताओं के फोटो सत्र से गायब रहे। इस बैठक में न केवल नाटो के सदस्य देशों के नेताओं ने बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) में अपना योगदान दे रहे देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया। फोटो सेशन से जरदारी की गैर हाजिरी के बारे में फिलहाल कोई कारण नहीं बताया गया है। इस सेशन में सभी नेता शामिल हुए।

Dark Saint Alaick
23-05-2012, 01:38 AM
समलैंगिक साथी की जासूसी करने के मामले में रवि को 30 दिन की कैद

न्यूयार्क। अमेरिका की एक अदालत ने वेबकैमरे के माध्यम से समलैंगिक साथी की जासूसी करने के मामले में आज भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र धारून रवि को 30 दिन कैद की सजा सुनाई। रवि के साथी टायलर क्लेमेंती ने बाद में आत्महत्या कर ली थी। रवि को तीन साल की परिवीक्षा, 300 घंटे की सामुदायिक सेवा और 10 हजार डालर के जुर्माने की सजा भी सुनाई गई। उसे वैकल्पिक जीवनशैली पर परामर्श सेवा लेने को भी कहा गया है। न्यूजर्सी के न्यू ब्रून्सविक में मिडलसेक्स कांउटी सुपीरियर कोर्ट न्यायाधीश ग्लेन बरमैन ने रटजर्स विश्वविद्यालय के 20 वर्षीय पूर्व छात्र को उक्त सजा सुनाई। इस मामले ने पूरे देश में समलैंगिकों के साथ बर्ताव पर गर्मागर्म बहस छेड़ दी थी। बरमैन ने कहा कि रवि का आचरण बिल्कुल सोचा समझा था। एबीसी न्यूज के अनुसार रवि 31 मई से अपनी सजा शुरू करेगा। रवि पर क्लेमेंती की हत्या का आरोप नहीं लगाया गया, लेकिन उसे ज्यूरी ने 15 आरोपों में दोषी ठहराया है।

Dark Saint Alaick
23-05-2012, 01:38 AM
भाजपा ने गुजरात के राज्यपाल को हटाये जाने की मांग की

राजकोट। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल पर राजस्थान में एक बड़ा भूखंड हासिल करने के लिए अपने आप को किसान बताने को लेकर झूठी सूचना का आरोप लगाया और उन्हें पद से हटाने की मांग की। भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि बेनीवाल ने झूठी सूचना देकर राजस्थान में विशाल भूखंड लेने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा, ‘जमीन पाने के लिए सौंपी गई सूचना में बेनीवाल ने दावा किया है कि वह किसान हैं और वह खेती में 16 घंटे लगाती हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा दी गई यह सूचना गलत है और उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि राज्यपाल के पद पर रहकर वह कैसे खेत में 16 घंटे काम कर सकती हैं। उन्होंने राज्यपाल को हटाए जाने या इस मामले में उनके खिलाफ जांच की मांग की।

Dark Saint Alaick
23-05-2012, 01:39 AM
ओड़िशा में भालू और इंसान की लड़ाई में दोनों की मौत

ढेंकनाल। ओड़िशा के ढेंकनाल जिले में कल एक जंगली भालू और एक ग्रामीण के बीच लड़ाई में दोनों ने एक-दूसरे को मार दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय मुलिया बिस्वाल के रूप में हुई है। बिस्वाल अपनी पोती के साथ विसोई गांव में एक आम के बागान की ओर जा रहा था कि भालू ने उस पर हमला कर दिया। घटनास्थल से डरकर भागी लड़की ने गांव पहुंच कर लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांव वाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और भालू को मरा पाया। वहीं बिस्वाल जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा था। गांव वाले बिस्वाल को तुरंत पारगंज के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Dark Saint Alaick
23-05-2012, 01:39 AM
बस हादसे में 24 की मृत्यु, 18 घायल

देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के गंगा नदी में गिर जाने से उसमें सवार 24 यात्रियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। टिहरी के पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूरी ने बताया कि 24 शव बरामद किए गए हैं। घायल 18 यात्रियों का इलाज ऋषिकेश अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस समय बस खाईं से गंगा में लुढ़की तो बस चालक सुनील गैरोला बस से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बस में सवार होकर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी व्यासी के पास कोडियाला क्षेत्र में एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बस सड़क किनारे खाईं में लुढ़कते हुए गंगा में जा गिरी। बस के लुढ़कते समय ही कई यात्री खिड़कियों से बाहर छिटककर गिर गए थे।

Dark Saint Alaick
23-05-2012, 01:40 AM
रामदेव के सांसद विरोधी टिप्पणी पर अदालत ने रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने नगर पुलिस से कहा है कि सांसदों के खिलाफ योग गुरु बाबा रामदेव के विवादास्पद बयान पर वह कार्रवाई रिपोर्ट से उसे अवगत कराए। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक ने कानून के छात्र विभोर आनंद की शिकायत पर पुलिस से 22 जून तक कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) पेश करने को कहा। शिकायतकर्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाकर पुलिस को यह निर्देश देने की मांग की कि रामदेव के खिलाफ देशद्रोह के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की जाए। रामदेव ने सांसदों के खिलाफ आरोप लगाए जो ‘इस देश को चला रहे हैं’ और यह देशद्रोह का मामला बनता है। योग गुरु ने सांसदों को ‘डकैत और हत्यारा’ कहा था। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से महीने भर यात्रा शुरू करने के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा था कि वे वो लोग हैं जो परवाह नहीं करते, किसानों, श्रमिकों या इस देश के लोगों से प्यार नहीं करते। उन्होंने कहा था कि सांसदों में अच्छे लोग भी हैं, जिनका वह सम्मान करते हैं, लेकिन वहां डकैत, हत्यारे और अनपढ़ भी हैं। हमें संसद को बचाना होगा। हमें भ्रष्ट लोगों को हटाना होगा।

Dark Saint Alaick
23-05-2012, 01:41 AM
मोहनलाल ने ब्लॉग पर की भावुक टिप्पणी

तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने जन्मदिन पर अपने ब्लॉग पर की गई भावुक टिप्पणी में कहा है कि उन्हें ऐसे स्थान में रहते हुए भय लगता है जहां लोग हत्या करते हैं या साथी प्राणियों की हत्या कराने के लिए ‘भाड़े के हत्यारों’ का इस्तेमाल करते हैं। मोहनलाल ने रिवाल्युशनरी मार्क्सिस्ट नेता टी. पी. चंद्रशेखरन की कोझीकोड जिले के ओंचियम में गत चार मई को की गई हत्या का उल्लेख करते हुए संदेह जताया कि क्या केरल पागलखाने में तब्दील हो रहा है। उन्होंने कल अपने ब्लाग पर ‘ओर्माइल रांडू अम्मार’ (दो माताओं के बारे में सोचते हुए) शीर्षक से लिखी टिप्पणी में कहा कि वह वास्तव में अपने 52वें जन्मदिन पर अपनी दो माताओं के बारे में विचार करते प्रसन्न नहीं बल्कि दुखी हैं। उन्होंने लिखा कि मेरी मां मस्तिष्क आघात के बाद गत तीन महीने से अस्पताल में भर्ती हैं। मैं उस चंद्रशेखरन की मां के बारे में सोचता हूं जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मैं उस मां के मन में उमड़ने वाले दुख के समुद्र का अंदाजा लगा सकता हूं जब उसे यह पता चलता है कि उसके पुत्र की हत्या कर दी गई है।