PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 [39] 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 02:07 AM
माओवादियों की ट्रेन उड़ाने की योजना विफल

मुजफ्फरपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल खंड पर पुलिस ने गुरुवार को एक शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद कर माओवादियों की ट्रेन उड़ाने की योजना विफल कर दी। घटनास्थल पर मौजूद रेल पुलिस अधीक्षक शिवकुमार झा ने यहां बताया कि डुमाडीह गांव के लोग जब सुबह रेल लाईन के किनारे मवेशियों को चरा रहे थें तभी उनकी नजर सिलेंडर बम पर पड़ी जो रेल पुल के नीचे छिपा कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सिलेंडर बम को बरामद कर लिया। झा ने बताया कि बरामद बम 25 किलोग्राम से अधिक वजन का है। माओवादियों ने इसके जरिए रेल पटरी और ट्रेन को उड़ाने की योजना बनाई थी। घटनास्थल से पुलिस ने कुछ पर्चें भी बरामद किए हैं । इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 02:08 AM
सीडीएस की परीक्षा में 356 पास

नई दिल्ली। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा में इस वर्ष 356 उम्मीदवार पास हुए है। यह परीक्षा गत वर्ष सितम्बर में हुई थी। लिखित परीक्षा के बाद सेवा चयन बोर्ड की ओर से साक्षात्कार भी हुआ था। परीक्षा में पास करने वाले छात्र मेडिकल परीक्षा पास होने के बाद भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, नौ सेना अकादमी एजिमला (केरल) तथा वायुसेना अकादमी, हैदराबाद में दाखिला ले सकेंगे। उम्मीदवार इस परीक्षा के नतीजे संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन उम्मीदवारों को परीक्षाफल के अंक अंतिम नतीजे के बाद प्राप्त हो सकेंगे। कोई भी उम्मीदवार इस सम्बंध में अधिक जानकारी 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 से प्रात 10 बजे से 1700 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 02:22 AM
सड़क दुर्घटना में 24 श्रद्धालुओं की मौत, 23 घायल

बुलंद शहर। उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर जिले में खानपुर अलाउटी के पास गुरुवार तड़के बस और मिनी ट्रक की टक्कर में 24 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 23 घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर से गंगा स्रान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खानपुर अलाउटी के पास एक मिनी ट्रक से टकरा गई, जिससे 24 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को दिल्ली और मेरठ के लिए रेफर किया गया है।उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मैटाडोर पिचक गई और रोडवेज बस पलट गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौके पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 02:40 AM
महमूद के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कार्नर नोटिस
जामा मस्जिद और बेंगलूरु विस्फोट मामले में है संदिग्ध

नई दिल्ली। जामा मस्जिद और बेंगलूरु के चिन्नास्वामी में विस्फोट की आपराधिक साजिश में कथित भूमिका के मामले में बिहार के इंजीनियर फसीह महमूद के खिलाफ गुरुवार को इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया। इंटरनेशनल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटरपोल ने आतंकवाद और अपराधिक घटनाओं में शामिल होने और हथियार एवं विस्फोटकों का इस्तेमाल करने के अपराध से सम्बंधित सीबीआई के अनुरोध पर 28 वर्षीस महमूद के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है। प्रत्यर्पण से सम्बंधित भारत के औपचारिक आग्रह पर समझा जाता है कि महमूद को सउदी अरब में हिरासत में लिया गया है। महमूद के खिलाफ कथित तौर पर 17 अप्रेल 2010 में बेंगलूर में चिन्नास्वामी विस्फोट की साजिश रचने में भूमिका होने के आरोप हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि उसे जल्द ही प्रत्यर्पित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले नौ महीने में प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिदीन के गिरफ्तार आतंकवादियों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी (महमूद) जामिया मस्जिद विस्फोट में भूमिका थी। उसकी पत्नी निखत परवीन ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और सरकार को उसके पति का पता लगाने के लिए निर्देश दिए जाने का आग्रह किया था, जिसे कथित तौर पर सऊदी अरब में उसके आवास से कथित तौर पर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अपने कब्जे में लिया था। न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर की पीठ ने इस संबंध में गृह और विदेश मंत्रालय को नोटिस भेजा था और एक जून तक महिला की याचिका पर प्रतिक्रिया देने को कहा था। महमूद की पत्नी ने अपनी याचिका में कहा था कि सरकार उसके पति के बारे में जानकारी दे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 03:01 AM
बिक्रम सिंह ने बने नए सेनाध्यक्ष
जनरल वी के सिंह सेवानिवृत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16848&stc=1&d=1338501580

नई दिल्ली। जनरल बिक्रम सिंह ने गुरुवार को 25वें सैन्य प्रमुख के रूप में अपना पदभार संभाल लिया। जनरल बिक्रम सिंह ने जनरल वी. के. सिंह का स्थान लिया, जिनका सैन्य प्रमुख के रूप में 26 माह का कार्यकाल विवादों से फंसा रहा। सेनाध्यक्ष के रूप में 59 वर्षीय जनरल बिक्रम सिंह का कार्यकाल दो वर्ष और तीन महीने के लिए होगा। सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से पहले जनरल सिंह कोलकाता आधारित सेना की पूर्वी कमान की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने आतंकवाद निरोधक अभियान वाले क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। इसमें श्रीनगर स्थित 15 कोर के कोर कमांडर और अखनूर स्थित 10वीं डिविजन का मेजर जनरल पद शामिल है। अधिकारी अपने मित्रों के बीच ‘बिक्की’ नाम से मशहूर हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से निकलने के बाद सिख लाइट इंफेंट्री रेजीमेंट में 31 मार्च 1972 को कमीशन प्राप्त किया। आईएमए में उन्हें ‘रणनीति एवं नेतृत्व’ के लिए जम्मू कश्मीर राइफल्स स्वर्ण पदक एवं श्रीगणेश ट्राफी प्रदान की गई। इंफेंट्री स्कूल में युवा अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ‘कमांडो डैगर‘ और ‘बेस्ट इन टैकटिक्स’ ट्राफी भी प्रदान की गई। जनरल बिक्रम सिंह ने बेलगाम स्थित इंफ्रेंट्री स्कूल के कमांडो विंग के प्रशिक्षक के रूप में भी कार्य किया। जनरल बिक्रम सिंह करगिल युद्ध के दौरान सेना का चेहरा थे, क्योंकि उस समय वह सैन्य अभियान निदेशालय में कार्यरत थे तथा वह भारतीय क्षेत्र से दुश्मन के सैनिकों को खदेड़ने के लिए सेना के अभियान की प्रगति के बारे में मीडिया को नियमित जानकारी मुहैया कराते थे। ब्रिगेडियर के रूप में बिक्रम सिंह ने पेनसिलवानिया स्थित यूनाटेड स्टेट आर्मी वार कॉलेज में भाग लेने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र के दो अभियानों में भी कार्य किया। इसमें मध्य अमेरिका में डिप्टी फोर्स कमांडर और कांगो में पूर्वी डिविजन के जीओसी के रूप में उनका कार्य शामिल है। जनरल बिक्रम सिंह का विवाह सुरजीत कौर से हुआ है और इन्हें दो संतानें हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 03:36 AM
सबूत हैं तो एफआईआर कराएं : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को सीधी चुनौती दी है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर सबूत है तो एफआईआर कराएं। कांग्रेस ने कहा है कि देश कानून व्यवस्था से चलता है इसलिए किसी के पास किसी के खिलाफ कोई सबूत है तो आरोप लगाने की बजाय अदालत का दरवाजा खटखटाएं। जबकि इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने यह साफ कर दिया कि अगर उन पर दोष साबित हो गया तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इसके बावजूद टीम अन्ना के सदस्यों का हमला प्रधानमंत्री पर लगातार जारी है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने वाले को अपने शब्दों पर लगाम लगाना चाहिए। प्रधानमंत्री किसी एक पार्टी का नेता नहीं होता है। वह देश का प्रधानमंत्री होता है। इसलिए उनके खिलाफ असांस्कृतिक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अल्वी ने टीम अन्ना का नाम लिए बिना उन पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री या किसी भी मंत्री के खिलाफ अगर भ्रष्टाचार के कोई सबूत उपलब्ध हैं तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए। सबूत को लेकर टीम अन्ना एफआईआर करवाए। उन्होंने कहा कि देश कानून के आधार पर चलता है, इसलिए सबूत हैं तो कानून के पास जाएं, अनर्गल बयानबाजी न करें। वहीं टीम अन्ना ने एक स्पष्टीकरण जारी कर मीडिया वालों को एक पत्र भेजा है। इसमें प्रधानमंत्री को शिखंडी कहने जैसी बातों पर खेद जताया व्यक्त किया गया है, लेकिन इस खत पर भेजने वालों का नाम नहीं है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 03:57 AM
हजारे का आंदोलन छलावा, राजनीतिक रूप से प्रेरित

मुम्बई। अन्ना हजारे पर कड़ा प्रहार करते हुए एक सेवानिवृत न्यायाधीश ने उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को ‘छलावा’ और ‘पूरी तरह राजनीतिक रूप से प्रेरित’ बताया। बम्बई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश सुरेश होसबेट ने कहा कि भ्रष्टाचार की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने का श्रेय हजारे को देना गलत है जबकि सुधारवादी लेखक और कार्यकर्ता असगर अली इंजीनियर ने आरोप लगाया कि उनके आंदोलन का उद्देश्य केवल कांग्रेस पर निशाना साधना है। न्यायमूर्ति सुरेश ने कहा कि आंदोलन छलावा है और पूरी तरह राजनीतिक रूप से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि हजारे को इसके बजाए राजनीति में आना चाहिए। ‘अन्ना हजारे अपसर्ज : एक क्रिटिकल अप्रेजल’ किताब का विमोचन करने के बाद उन्होंने यह बात कही। किताब में पिछले वर्ष लोकपाल विधेयक के लिए हजारे के आंदोलन पर ‘आलोचनात्मक’ लेखों का संग्रह है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 03:59 AM
तीन जून को रामदेव और अन्ना जंतर मंतर पर एक साथ

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ आंदोलन चला रहे स्वामी रामदेव और जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे तीन जून को अपने समर्थकों के साथ तीन जून को जंतर मंतर पर अनशन करेंगे। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने यहां बताया कि बाबा रामदेव तीन जून को सुबह दस बजे से एक दिन का सांकेतिक अनशन करेंगे। तिजारावाला ने बताया कि कालेधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ और व्यवस्था में बदलाव के लिए आंदोलन चला रहे बाबा रामदेव देश के 11 करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क साध चुके हैं। उन्होंने बताया कि अनशन शुरू करने से पहले बाबा रामदेव और हजारे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद देश की आजादी के संघर्ष में सात लाख शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने शहीदी पार्क जाएंगे। उन्होंने बताया कि अनशन सुबह दस बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। अनशन के साथ सभी राज्यों की राजधानियों और 627 जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान दस लाख से अधिक लोगों ने मिस काल करके आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि अब यह सामने आना चाहिए कि कौन झूठ बोल रहा है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जैसे संवैधानिक संस्थान अथवा लोकतंत्र के मुखिया प्रधानमंत्री । बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह अपने को बचाने की बजाय निष्पक्ष और स्वंत्रत जांच कराए। तिजारावाला ने कहा कि अनशन के दिन जंतर मंतर पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 07:20 AM
वनक्षेत्र के मामले में मध्य प्रदेश अव्वल

ठाणे। देश के हृदय प्रदेश के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश वनक्षेत्र के मामले में सबसे आगे है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश शर्मा द्वारा सूचना का अधिकार के तहत पूछे एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारत की वन रिपोर्ट 2011 के अनुसार देश में कुल छह लाख 90 हजार 899 किलोमीटर के इलाके में वन हैं। इसमें से 77 हजार 700 किलोमीटर वनक्षेत्र मध्य प्रदेश में है जो कुल वनक्षेत्र का 11.24 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 83 हजार 471 किलोमीटर (2.05 प्रतिशत) भूमि अति सघन वनक्षेत्र, तीन लाख 20 हजार 732 किलोमीटर (46.32 प्रतिशत) भूमि मध्यम सघन वनक्षेत्र और दो लाख 87 हजार 820 किलोमीटर (41.56 प्रतिशत) भूमि विरल वनक्षेत्र के तहत आती है। मध्यप्रदेश की बात की जाए तो वहां कुल वनक्षेत्र का छह हजार 640 किलोमीटर का इलाका अति सघन, 34 हजार 986 किलोमीटर मध्यम सघन और 36 हजार 74 किलोमीटर का इलाका विरल वनक्षेत्र के तहत आता है। रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के बाद देश में वनक्षेत्र के मामले में अरुणाचल प्रदेश दूसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है। अरुणाचल प्रदेश में 67410 किलोमीटर और छत्तीसगढ़ में 55870 किलोमीटर के इलाके में वन हैं, जबकि चंडीगढ़ दादरा नगर हवेली, दमन दीव, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी में वनक्षेत्र के तहत आने वाला इलाका 100 किलोमीटर से भी कम है। मंत्रालय ने बताया कि कम से कम आठ राज्यों में 100 से 10000 किलोमीटर, 14 राज्यों में 10000 से 25000 और आठ राज्यों में 25000 किलोमीटर से अधिक इलाके में वन हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:27 PM
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भाजपा विधायक के निर्वाचन को खारिज किया

बेंगलूरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भाजपा विधायक एस. नंदीश रेड्डी के निर्वाचन को चुनावी प्रक्रिया में ‘खामियों’ के लिए शुक्रवार को खारिज कर दिया। निर्दलीय उम्मीदवार कविता महेश ने विधायक के निर्वाचन को चुनौती दी थी। उनके आवेदन को बिना किसी वैध कारण के पीठासीन पदाधिकारी ने खारिज कर दिया था। उच्च न्यायालय ने न केवल कविता की याचिका को बरकरार रखा बल्कि उनका आवेदन खारिज करने के लिए पीठासीन पदाधिकारी अशोक के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का भी आदेश दिया। रेड्डी का निर्वाचन के. आर. पुरम विधानसभा क्षेत्र से दस मई 2008 को हुआ था।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:28 PM
राजनाथ ने किया आडवाणी का समर्थन

श्रीनगर। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को शुक्रवार को पूर्व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से भी समर्थन मिला। राजनाथ ने कहा कि ‘आडवाणी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने जो भी सुझाया, उन्होंने जो भी कहा, मैंने विनम्रता से स्वीकार किया।’ पार्टी के शिष्टमंडल में राज्य के दौरे पर आए राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उक्त बात कही। आडवाणी ने गुरुवार को अपने ब्लॉग में पार्टी के फैसलों पर ही आपत्ति जताई थी।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:28 PM
पटनायक ने किया दो मंत्रियों को बर्खास्त
सरकार गिराने की फिराक में रहे एक सांसद और दो विधायकों पर भी गिरी गाज

भुवनेश्वर। सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में असंतोष को फैलने से रोकने के प्रयास के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने असंतुष्ट नेता और सांसद प्यारी मोहन महापात्र को निलंबित कर दिया और अपने दो मंत्रियों को शुक्रवार को सरकार से बर्खास्त कर दिया। महिला और बाल विकास मंत्री अंजलि बेहरा और वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री संजीव साहू को बर्खास्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनको हटाने की अनुशंसा की है। महापात्र के अलावा नौकरशाह से मुख्य रणनीतिकार बने और करीब एक दशक से पटनायक के सलाहकार रहे दो विधायकों प्रभात बिस्वाल और बिभूति बलवंत राय को भी बीजद से निलंबित कर दिया गया है। दोनों विधायक असंतुष्ट खेमे में शामिल हो गए थे। लंदन दौरा बीच में ही छोड़कर यहां पहुंचे बीजद प्रमुख एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और सांसदों के साथ विचार-विमर्श के बाद उन्होंने यह निर्णय किया है। उन्होंने बीजद के नेताओं के साथ कई दौर की बैठक की। इनमें से कुछ नेताओं ने दावा किया कि महापात्र के घर पर हुई बैठक में सरकार गिराने का प्रयास किया गया। बीजद नेता और पूर्व मंत्री दामोदर राउत ने यहां कहा बताया कि नवीन पटनायक जब ब्रिटेन में थे तो उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया गया। इसका खुलासा बीजद के कई नेताओं ने किया जो मंगलवार की रात महापात्र के घर पर बैठक में शामिल थे। राउत ने कहा कि अधिकतर नेताओं ने सूचित किया कि उनसे एक कागज पर दस्तखत करने को कहा गया। कुछ ने दावा किया कि महापात्र को बीजद विधायक दल का नेता बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:29 PM
हास्य कलाकारों की मांग बढ़ रही है : फौजदार

गोरखपुर। जाने माने हास्य कलाकार प्रताप फौजदार ने कहा है कि आज की तनावभरी जिन्दगी में लोगों के पास हंसने का मौका कम है, इसलिए लोगों को हंसाने वाले हास्य कलाकारों की मांग बढ़ रही है। फौजदार ने बताया कि विभिन्न चैनलों पर किसी न किसी रूप में हास्य के रियलिटी शो प्रसारित किए जा रहे हैं। इससे गुमनाम कलाकरों को भी एक नया मंच मिला है और उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लोग टीवी पर लाफ्टर शो और दूसरे मनोरंजन के दूसरे चैनलों को इसलिए पसन्द करते हैं कि उन्हें कुछ क्षण के लिए तनाव से मुक्ति मिल जाती है। फौजदार ने कहा कि हास्य कलाकार को बहुत ही संभलकर अपनी कला का प्रदर्शन करना होता है, क्योंकि हास्य में कटाक्ष भी होता है और कटाक्ष में बेहतर जीवन शैली की तड़प छिपी होती है। उन्होंने चैनलों पर बढ़ती हुई अश्लीलता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई चैनल अश्लीलता की सीमा पार कर जाते हैं, जबकि प्रिन्ट मीडिया सामाजिक दायित्व को समझता है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:29 PM
दिल्ली के बाजार में आग लगी

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में कल देर रात भयंकर आग लग गई, जिसमें लगभग 400 गोदामों और आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार देर रात एक बजकर सात मिनट पर लगी आग पर तीन बजे तक काबू पा लिया गया। आग में साढ़े तीन से चार सौ के करीब मकानों एवं गोदामों को नुकसान पहुंचा है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:29 PM
अमेरिका में स्पैलिंग कम्पीटीशन में भारतीय मूल के छात्रों का वर्चस्व

वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकी छात्रों ने देश में आयोजित होने वाले इस वर्ष के प्रतिष्ठित स्पैलिंग काम्पिटीशन में तीन शीर्ष स्थान अपने नाम करके इसमें अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। 14 वर्षीय स्निग्धा दक्षिण एशियाई मूल की पांचवीं अमेरिकी बन गई हैं, जिन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में लगातार कई बार जीत दर्ज की है। आठवीं कक्षा की छात्रा स्निग्धा कैलिफोर्निया के सान दियागो में रहती है। स्निग्धा को इस जीत के लिए 30 हजार डालर नकद, एक ट्राफी, ढाई हजार डालर के बचत बांड, पांच हजार की छात्रवृति, एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका एवं एक आॅनलाइन भाषा पाठ्यक्रम से 2600 डालर की संदर्भ सामग्री मिलेगी। फ्लोरिडा के आरलैंडो की 14 वर्षीय स्तुति मिश्रा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि न्यूयार्क के अरविंद महमकाली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कल रात आयोजित इस प्रतिस्पर्धा का पूरे देश में टेलीविजन पर प्रसारण किया गया। भारतीय मूल के तीनों छात्र 278 राष्ट्रीय प्रतियोगियों में से अंतिम दौर में पहुंचने वाले नौ प्रतियोगियों में शामिल थे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:30 PM
अरुणाचल प्रदेश में चोरी छुपे जारी है अफीम का व्यापार

ईटानगर। सरकार की ओर से प्रतिबंधित अफीम का व्यापार पूर्वी अरुणाचल प्रदेश के जिलों में चोरी छुपे जारी है, जहां इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है, जिसे लेकर अधिकारी चिंतित हैं। चांगलांग उन जिलों में से एक है, जहां जिला पुलिस और मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो कर्मियों की ओर से समय समय पर छापे मारने के बावजूद बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जाती है। ऐसे ही एक छापे के दौरान बड़े हिस्से में लगे अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया गया। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चांगलांग पुलिस के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की। तिराप, लोहित, निचली दिबांग घाटी और अंजाव जिलों में छापों के बावजूद अफीम की खेती इसी तरह से जारी है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के एक दल और राज्य पुलिस ने चांगलांग जिले के खिमियांग क्षेत्र में पुलिस अधीक्षण तुमे अमो के नेतृत्व में गत वर्ष 470 एकड़ में लगे अवैध अफीम के पौधों के साथ ही 2350 किलोग्राम कच्ची अफीम भी नष्ट की थी।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:30 PM
पाक के पंजाब प्रांत में महिलाओं पर तेजाबी हमले बढ़े

लाहौर। तेजाबी हमलों को रोकने के लिए नया कानून बनाए जाने के बावजूद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार के हमलों में बढ़ोतरी हो रही है। फैसलाबाद शहर में दो और महिलाओं पर तेजाबी हमला हुआ है और इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गई हैं। अपनी सात साल की बेटी नूर फातिमा के साथ कल घर लौट रही अजरा मिराज पर फैसलाबाद में दो मोटरसाइकिल सवारों ने तेजाब फेंक दिया। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकलने में कामयाब रहे। तेजाब हमले में अजरा के चेहरे का कुछ हिस्सा तथा एक बाजू जल गया, जबकि उसकी बेटी का पैर जल गया। दोनों को एलायड अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। डाक्टरों का कहना है कि मिराज की आंखों की रोशनी जा सकती है। हालिया दिनों में लाहौर और गुजरांवाला जिलों में कम से कम चार महिलाओं पर तेजाबी हमले किए गए हैं। हमलावरों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस ने कोई गिरफ्तारी भी नहीं की है। पिछले साल पारित एक कानून के अनुसार, तेजाबी हमलों में दोषी करार दिए गए लोगों को 14 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा तक का प्रावधान है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि अधिकतर ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को नहीं दी जाती और अपराधी बिना सजा के बच निकलते हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:31 PM
आस्ट्रेलिया में घर में लगी आग में दो भारतीयों की मौत

मेलबर्न। मेलबर्न में अपने घर में आग लगने के बाद आज एक भारतीय परिवार के दो सदस्य मृत पाए गए । पुलिस इसे हत्या आत्महत्या का मामला मान रही है। घर के पीछे के एक कमरे में पीड़ितों के शव एक साथ पाए गए। पुलिस ने अभी मृतकों की सही संख्या की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा है कि घर में चार लोग रह रहे थे। जांचकर्ताओं ने बताया है कि क्लेटान साउथ स्थित इस घर में भारतीय मूल के तीन लोग रहते थे। समझा जाता है कि आग लगने के समय पांच और दस साल के दो लड़के तथा उनकी 37 वर्षीय मां घर में थे, लेकिन पुलिस अभी शवों की पहचान नहीं कर पाई है और अभी यह भी पता नहीं चला है कि घटना में कितने लोग मारे गए हैं। जांचकर्ता ज्यौफ मेहर ने यह जानकारी दी। मेहर ने बताया कि पुलिस को इसमें हत्या और आत्महत्या का शक है। उन्होंने बताया कि पुलिस महिला के पति से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, जो संभवत: भारत में है। पुलिस प्रवक्ता एडम वेस्ट ने कहा कि तड़के करीब डेढ़ बजे आग बुझाए जाने के बाद आपात सेवा अधिकारियों को घटनास्थल से मानव अवशेष मिले हैं। करीब 40 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका और उसके बाद ही घर में घुस सके दमकलकर्मियों को वहां दो शव मिले। पड़ोसियों ने आग लगी देखने पर कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे। मीडिया रिपोर्टों में परिवार की एक घनिष्ठ मित्र जेनेट पेरेरा के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे से समुदाय के लोग सकते में हैं। उन्होंने कहा, ‘वह एक बहुत अच्छी महिला और एक बहुत अच्छी मां थी। बच्चे बेहद शांत स्वभाव के थे। वह उनकी अच्छी तरह देखभाल करती थी।’ जेनेट ने बताया कि यह परिवार कनाडा से यहां आकर बसा था और महिला के पति आईटी सेक्टर में कार्यरत थे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:32 PM
महिला के शारीरिक शोषण के आरोप में दो गिरफ्तार

जालना। यहां एक विवाहित महिला का शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और एक महिला सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिले के जाफराबाद तहसील के वारूल बद्रुक गांव में 27 वर्षीय पीड़िता के साथ नारायण हरिभाउ नामक व्यक्ति ने कथित रूप से कई बार बलात्कार किया। बाद में अभियुक्त के तीन मित्रों रवि कोर्डे, गजानन सीताराम इंगले और दत्ता बबन शेल्के को इस घटना का पता चला और उसके बाद उन्होंने उस महिला को यह कहकर ब्लैकमेल करना शुरू किया कि उन्हें अगर शारीरिक शोषण की इजाजत नही देगी, तो इस घटना की पोल खोल देंगें। पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में इस महिला ने बताया कि इन चारों ने उसका डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया और इसका वीडियो फिल्म भी तैयार किया। इसे लेकर वे उसे ब्लैकमेल करते रहे। पीड़िता ने एक महिला नंदाबाई कोर्डे का भी नाम लिया, जो अभियुक्तों को इस घिनौने कार्य में मदद करती थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:32 PM
ट्विटर की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मुहिम में शामिल हुए गैरसरकारी संगठन

वाशिंगटन। इंटरनेट उपभोक्ताओं की निजता का उल्लंघन करने वाले अमेरिकी कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के साथ दूसरे मानवाधिकार एवं इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए काम करने वाले संगठन भी आ जुड़े हैं। वाल स्ट्रीट आंदोलन कार्यकर्ता मैल्काम हैरिस के बचाव में टिवटर न्यूयार्क के उच्च न्यायालय को चुनौती दे रही है। अब इस लड़ाई में मानवाधिकार समूह अमेरिकन सिविल लिबरटीज यूनियन इंटरनेट अभिव्यक्ति के लिये संघर्ष करने वाला संगठन इलेक्ट्रिानिक्स फ्रंटीयर्स फाउंडेशन तथा गैरसरकारी संगठन पब्लिक सिटीजन भी ट्विटर के साथ आकर खड़े हो गए हैं। इन तीनों संगठनों ने न्यूयार्क के उच्च न्यायालय में कल दायर की गई याचिका में कहा कि हैरिस को अदालत के सम्मन को चुनौती देने का अधिकार होना चाहिए, क्योंकि इसके जरिए उसकी निजी जानकारी के सार्वजनिक होने का भय है। अगर हैरिस को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाती, तो सरकारी निगरानी के बगैर देश में स्वतंत्र रूप से घूम पाने का उनका अधिकार बाधित होगा। इस याचिका में कहा गया है कि चूंकि ट्विटर को लैपटाप, आईपैड और मोबाइल फोन के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है, तो अमेरिकी सरकार की सुरक्षा एजेंसियां उपभोक्ताओं पर 24 घंटे निगरानी करने में सक्षम होंगी। न्यूयार्क के मैनहेटन जिला अटार्नी कार्यालय के अभियोक्ताओं का कहना है कि वाल स्ट्रीट आंदोलन में हैरिस की संलिप्तता को लेकर उन्हें ।5 सितंबर 20।। से लेकर दिसंबर 20।। तक के उसके ट्वीट संदेशों की आवश्यकता है। इस जानकारी को हासिल करने के लिए वे ट्विटर पर दबाव बनाए हुए हैं। हालांकि ट्विटर ने हैरिस के निजता अधिकारों का हवाला देकर अभी तक कोई भी संदेश जांचकर्ताओं को नहीं सौंपा है। हैरिस और 700 अन्य प्रदर्शनकारियों को पिछले वर्ष अक्टूबर में ब्रुकलिन पुल पर रैली निकालते समय गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:33 PM
भारतीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘गैंग आफ वासेपुर’

लंदन। कान फिल्म महोत्सव में दिखाये जाने के बाद अनुराग कश्यप की दो भागों में बनने वाली फिल्म ‘गैंग आफ वासेपुर’ यहां आगामी लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी। ‘फिल्म लंदन’ से वित्त पोषित और बीएफआई तथा बाफ्टा द्वारा समर्थित यह महोत्सव 20 जून से तीन जुलाई तक चलेगा, जिसमें भारत, ब्रिटेन और अमेरिका तथा बांग्लादेश की फिल्में दिखाई जाएंगी। इस महोत्सव में दो फिल्मों ‘टूटिंग ब्राडवे’ और ‘अर्जुन एंड एलिसन’ का विश्व प्रीमियर किया जाएगा। इस महोत्सव में ‘गट्टू’, ‘देख इंडियन सर्कस’, ‘दिल्ली इन ए डे’ आदि फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:33 PM
बेटा पैदा नहीं किया, तो बीवी को गोली मार दी

इंदौर। बेटा न पैदा होने को लेकर चल रहे झगड़े में यहां 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बीवी को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि खजराना क्षेत्र में बंटी नरवले (30) ने अपनी पत्नी प्रीति (27) और साले पर कल रात देशी कट्टे से गोलियां चलाईं। यह गोलीबारी प्रीति के मायके में हुई, जिसमें वह घायल हो गई, जबकि उसका भाई बच गया। सूत्रों के मुताबिक गोली लगने से जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद आरोपी फरार हो गया। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोप है कि नरवले ने आगबबूला होकर अपनी पत्नी पर इसलिए हमला किया, क्योेंकि वह अब तक बेटे की मां नहीं बन सकी थी। सूत्रों ने बताया कि प्रीति ने नरवले से शादी के बाद तीन बेटियों को जन्म दिया था। आरोपी अपनी पत्नी से बेहद नाराज चल रहा था, क्योंकि उसे बेटे की चाह थी। सूत्रों के मुताबिक यह चाह पूरी नहीं होने के कारण वह अपनी ब्याहता के साथ कथित रूप से मारपीट भी करता था। अपने पति के हिंसक बर्ताव से परेशान प्रीति पिछले कुछ वक्त से अपने मायके में रह रही थी। पुलिस मामला दर्ज करके विस्तृत जांच में जुटी है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:34 PM
फेसबुक वेबसाइट पर दिक्कत आई

नई दिल्ली। फेसबुक वेबसाइट का उपयोग करने वाले लोगों को आज वेबसाइट खंगालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, कंपनी ने कहा कि वेबसाइट पर समस्या दूर कर ली गई है। फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आज दिन की शुरुआत में, कुछ लोगों को साइड लोड होने में दिक्कतें आईं, लेकिन इस समस्या को दूर कर लिया गया है। हम लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं।’ यद्यपि यह पता नहीं चल सका कि वेबसाइट पर समस्या कितने समय तक रही, ब्लॉग में बताया गया है कि वेबसाइट में करीब एक घंटे तक दिक्कत रही।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:34 PM
करूणानिधि के जन्मदिन के बहाने पार्टी में जान फूंकने का प्रयास

चेन्नई। आंतरिक मतभेद, 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले का साया और राज्य में पराजय के बाद उत्साह की कमी का सामना कर रही द्रमुक रविवार को पार्टी प्रमुख एम. करूणानिधि के 89 वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का प्रयास करेगी। अप्रेल 2011 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक के हाथों सत्ता गंवाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए फिर से एकजुट होने का यह मौका होगा। एक ओर द्रमुक प्रमुख को पार्टी के भीतर आंतरिक मतोद का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पूर्व मंत्री वीरपांडी एस. अरूमुगम और केएन नेहरू जैसे पार्टी के नेता भ्रष्टाचार व भूमि हड़पने के मामले का सामना कर रहे हैं। बेटी कनिमोझी और पार्टी के दलित ‘चेहरे’ व पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा दोनों स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोपी हैं और अभी जमानत पर बाहर हैं। अलागिरी व स्टालिन के बीच की प्रतिद्वंद्विता भी आए दिन सुर्खियां बनती हैं। द्रमुक मुख्यालय से जारी कार्यक्रमों के अनुसार तीन जून को करूणानिधि द्रमुक संस्थापक सीएन अन्नादुराई और ईवी रामासामी पर माल्यार्पण कर दिन की शुरूआत करेंगे। बाद में वह केके नगर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:36 PM
भाजपा के मुखपत्र में मोदी पर साधा गया निशाना
एक-दूसरे की बखिया उधेड़ने में लगे हैं पार्टी के ही लोग

नई दिल्ली। भाजपा में आपसी विवाद गहराता जा रहा है। पार्टी के नेता अब एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे है और निशाना साध रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर से पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को आड़े हाथ लिए जाने के दूसरे दिन पार्टी के मुखपत्र में संभवत: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया गया है। किसी का नाम लिए बिना इसमें कहा गया कि किसी के ऐसे व्यवहार से पार्टी नहीं चल सकती कि सिर्फ उसकी चलेगी, नहीं तो किसी की नहीं चलेगी। पार्टी के मुखपत्र ‘कमल संदेश’ के ताजा अंक के संपादकीय में मोदी का नाम लिए बिना कहा गया कि पार्टी व्ययस्थाओं से चलती है। पार्टी किसी एक के सहयोग से नहीं, बल्कि सभी के सहयोग से चलती है। ‘सिर्फ मेरी ही चलेगी, मेरी नहीं तो किसी की नहींचलेगी’, की तर्ज पर न संगठन चलता है, न समाज और न ही परिवार। गौरतलब है कि हाल में मुंबई में संपन्न भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोदी ने इस शर्त पर उसमें शिरकत की कि पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी से उनके कट्टर प्रतिद्वन्द्वी सुनील जोशी को हटाया जाए। गडकरी को उनकी इस मांग के सामने झुकना पड़ा। इससे पूर्व दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जोशी को हटाए जाने की मांग नहीं मानी जाने के कारण मोदी उसमें नहीं आए थे। कमल संदेश में कहा गया कि जरूरत से ज्यादा जब हम किसी की प्रशंसा करते हैं तो व्यक्ति के बिगड़ने की संभावना का द्वार हम स्वत: खोल देते हैं। इसमें कहा गया कि ऊंचाई पर हम जाते हैं तो हमारी समझ की ऊंचाई भी बढ़नी चाहिए। पर अक्सर देखा गया है कि अधिक ऊंचाई पर जाने पर आदमी यह जानते हुए भी कि उसे एक न एक दिन नीचे आना होगा, बावजूद इसके वह नीचे वालों पर आंखे तरेरता है। भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने इस संपाद्कीय के संबंध में कहा कि चूंकि इसमें किसी का नाम नहीं लिया गया है इसलिए इसके मतलब नहीं निकाले जाएं। संपादकीय में कहा गया कि भाजपा शासित कर्नाटक और गुजरात में पिछले दिन जो कुछ हुआ उससे आम आदमी को काफी तकलीफ हुई। तकलीफ उनको भी हुई है जो भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक हैं। भाजपा नेताओं को जल्दबाजी नहीं करने और अपने वजूद की लड़ाई नहीं लड़ने की नसीहत देते हुए इसमें कहा गया कि कभी-कभी अधिक भीड़ होने के कुछ आवश्यक यात्री को भी स्टेशन पर ही रुक जाना पड़ता है। वह यात्री दूसरी रेल का इंतजार करता है। वह जल्दबाजी में न किसी यात्री को घसीटता है, न रेल पर पथराव करता है और न पटरी उखाड़ता है। इसमें कहा गया, कक्षा का विद्यार्थी बिगड़े तो समझ में आता है पर यहां तो शिक्षक और प्रधानाचार्य पटरी से उतरने की तैयारी कर रहे हैं। आडवाणी की तारीफ करते हुए इसमें कहा गया कि अटल , आडवाण और डॉ. जोशी भारतीय राजनीति के क्षितिज पर इसलिए वर्षों से चमक रहे हैं कि इन्होंने सदैव संगठन को सर्वोपरि माना है। अपने को भाजपा के भीतर रखा, बावजूद इसके कि उनका कद बहुत बड़ा है पर उन्होंने अपने कद को पार्टी के कद से उंचा नहीं किया। उधर आडवाणी ने कल अपने ब्लॉग में गडकरी का नाम लिए बिना उनके कुछ फैसलों पर खुली नाराजगी जताते हुए कहा था कि भाजपा को अंतरावलोकन करने की जरूरत है, क्योंकि जनता अगर संप्रग से क्रुध है तो वह भाजपा से भी निराश है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:37 PM
सीडी मामला : पुलिस भूषण, अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव की आवाज के नमूने लेगी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने विवादस्पद सीडी मामले में अतिरिक्त जांच के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण और राजनीतिज्ञ मुलायम सिंह यादव तथा अमर सिंह की आवाज के नमूने लेने की पुलिस को इजाजत दे दी। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनाद यादव ने सीएफएसएल विशेषज्ञों के माध्यम से तीनों की आवाज के नमूने लेने का दिल्ली पुलिस का आग्रह स्वीकार कर लिया। इससे एक मामले में उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश को अपने पक्ष में लाने के बारे में कथित वार्तालाप वाली सीडी सृजित करने के पीछे मंशा निश्चित की जाएगी। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि उनकी सुविचारित राय में, जांच एजेंसी की ओर से दायर मौजूदा आवेदन को स्वीकार किया जाना चाहिए क्योंकि उपरोक्त व्यक्तियों की आवाज के नमूने हासिल करना इस मामले में जांच और प्रगति के लिए अनिवार्य है। अदालत ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को किसी और ऐसे व्यक्ति की आवाज के नमूने लेने की भी इजाजत दी जिसका सीडी की तैयारी के साथ कोई रिश्ता हो।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:37 PM
राहा ने पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली। युद्धक विमानों के अनुभवी पायलट एयर मार्शल अरूप राहा ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। राहा अब तक इलाहाबाद स्थित मध्य वायु कमान की कमान संभाल रहे थे। ऐसे संकेत हैं कि वह एयर चीफ मार्शल एन. ए. के. ब्राउन के उत्तराधिकारी बन सकते हैं। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि राहा दिसंबर 1974 में ‘फ्लाइंग ब्रांच’ में शामिल हुए थे। उन्हें करीब 3400 घंटों तक विमान उड़ाने का अनुभव है। इनमें से अधिकतर अनुभव युद्धक विमान उड़ाने के हैं। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के छात्र रह चुके राहा 1999 से 2001 के बीच कीव स्थित भारतीय दूतावास में सैन्य एवं वायु अताशे थे। वह आॅपरेशन पराक्रम के दौरान पंजाब के भटिंडा में एयर फोर्स स्टेशन के स्टेशन कमांडर थे। राहा को हैदराबाद स्थित एयर फोर्स अकादमी के डिप्टी कमांडेंट के रूप में भी काम करने का अनुभव है। उन्हें वायु सेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:48 PM
व्हाइट हाउस में बुश के चित्र का अनावरण

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16863&stc=1&d=1338572870

वाशिंगटन। हास-परिहास, आंसुओं और अतीत की यादों के बीच शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश व्हाइट हाउस लौटे जहां अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला लौरा बुश के साथ उनके चित्र का अनावरण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मौजूद थे। अपने पूर्ववर्ती का स्वागत करते हुए ओबामा ने व्हाइट हाउस को जीवंत संग्रहालय और अमेरिकी लोकतंत्र का स्थाई प्रतीक करार दिया। उन्होंने कहा कि दिन के अंत में जब आगंतुक चले जाते हैं और बत्तियां बुझ जाती हैं तब हममें से कुछ को वास्तव में यहां रहने का अद्भुत सम्मान मिलता है। ओबामा ने कहा कि मेरा मानना है कि यह कहना उचित है कि हर राष्ट्रपति इस बात को जानता है कि हम यहां सिर्फ अस्थाई निवासी हैं। हम यहां किराएदार हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:54 PM
बम की अफवाह से चेन्नई हवाई अड्डे पर हड़कंप

चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे पर बम रखने की खबर से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह अफवाह साबित हुई। हवाई अड्डे के सूत्रों के बताया कि बम की खबर थोराईपक्कम स्थित इंडिगो एयरलाइंस के कार्यालय में करीब साढे 12 बजे फोन पर मिली। फोन पर एक बच्चे की आवाज थी। उसने कहा, ‘बम है एयरपोर्ट’। फोन उठाने वाले व्यक्ति को हिन्दी नहीं आती थी। उसने अपने साथी को फोन दिया, लेकिन तब तक सम्पर्क टूट कट चुका था। हिन्दी नहीं समझने वाले व्यक्ति ने फोन पर बम शब्द सुनने का जिक्र किया, तो इस सम्बंध में तुरंत प्रबंधक हसन को सूचित किया गया। इसके बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस, सुरक्षाकर्मी एवं बम निरोधक दस्ते के कर्मचारियों ने हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हवाई अड्डे पर खडे इंडिगो एयरलाइंस के विमानों की भी गहन तलाशी ली गई, लेकिन किसी तरह की कोई विस्फोटक समाग्री नहीं मिली। बम की खबर अफवाह साबित हुई। बाद में कालर आईडी पर आए नंबर पर फोन करने से मालूम चला कि बिहार के एक बच्चे ने बम की सूचना दी थी। फोन उठाने वाले ने अपने बेटे की तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि बच्चे ने भूलवश फोन कर दिया। हालांकि सुरक्षा के तहत बिहार के इस परिवार की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई । एक अन्य घटना में चेन्नई के अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक अपराधी को कल रात उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह देश छोड़ कर जाने की तैयारी में था। वह पिछले आठ वर्षों सें कई आपराधिक मामलों में पुलिस को वांछित था।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 10:55 PM
पटरी पर दौड़ेगी साइंस एक्सप्रेस

नई दिल्ली। देश की बेहतरीन जैव विविधता को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सरकार अगले महीने ‘साइंस एक्सप्रेस’ चलाने जा रही है, जो दो साल में देश भर के 100 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक साइंस एक्सप्रेस को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से चलाएगा। पांच जून को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा । विज्ञप्ति में कहा गया कि 16 कोच वाली साइंस एक्सप्रेस-जैव विविधता स्पेशल ट्रेन में आठ डिब्बे पूरी तरह देश भर की जैव विविधता को प्रदर्शित करने के लिए समर्पित होंगे। इसमें जैव-भौगोलिक जोन का प्रदर्शन होगा, जिनमें हिमालय पार और हिमालय, गंगा का मैदान, पूर्वोत्तर भारत, रेगिस्तान, पश्चिमी घाट, दक्षिणी प्रायद्वीप और तट एवं द्वीप शामिल होंगे। इन आठ कोच में जैव विविधता, खतरे में चल रही प्रजातियों, जैव विविधता स्थल, घरेलू जैव विविधता कृषि एवं पशुपालन, जैव विविधता एवं आजीविका, जैव संस्कृति, जलवायु परिवर्तन, संरक्षण के उपाय, सफलता की खबरें, अनुभव और संरक्षण की चुनौतियों को लेकर प्रदर्शनियां होंगी। इसमें कहा गया कि तीन कोच में जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा एवं जल संरक्षण जैसे विषयों पर प्रदर्शनी होगी। एक अन्य कोच में ‘साइंस का मजा’ प्रयोगशाला होगी, जिसमें छात्र विभिन्न परीक्षण कर सकेंगे ताकि उन्हें जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और पर्यावरण को समझने में आसानी हो। एक कोच में सम्मेलन कक्ष एवं प्रशिक्षण कक्ष होगा।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:02 PM
रणबीर कपूर अदालत में तलब

उदयपुर। शहर की एक अदालत ने फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में आगामी 26 जून को न्यायालय में तलब किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत ने शुक्रवार को यहां यह आदेश दिए। उदयपुर शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में रहने वाले हरीश वैष्णव ने अभिनेता रणबीर कपूर के गत 28 मई को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल गणगौर घाट पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सार्वजनिक रूप से सिगरेट पीने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने अदालत में राजस्थान धूम्रपान प्रतिशोध अधिनियम की धारा पांच के तहत इस्तगासा पेश किया था।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:03 PM
देवास-एंट्रिक्स सौदा : सीएजी रिपोर्ट पर विचार करेगी पीएसी

नई दिल्ली। विवादास्पद देवास-एंट्रिक्स सौदे को लेकर सीएजी की रिपोर्ट पर लोक लेखा समिति (पीएसी) विचार करेगी। नवगठित पीएसी की पहली बैठक में रेलवे को हुए राजस्व नुकसान को लेकर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर भी विचार होगा। एंट्रिक्स-देवास सौदे को लेकर सीएजी ने अंतरिक्ष विभाग विशेषकर इसके पूर्व सचिव जी. माधवन नायर की जमकर खिंचाई की है। इन पर आरोप है कि कई नियमों और नीतियों का उल्लंघन हुआ है और एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए साक्ष्य छिपाए गए हैं। पीएसी की 2-जी घोटाले पर विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट पर भी विचार किया जाएगा। यह पिछली पीएसी के एजेंडे में था। मसौदा रिपोर्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री और अन्य लोगों की आलोचना की गई है। पिछले साल अप्रेल में 21 सदस्यीय पीएसी ने बहुमत से रिपोर्ट को नामंजूर कर दिया था, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट को समिति को वापस कर दिया और पीएसी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने इसे अधूरे एजेंडे के तहत रख दिया। रक्षा संपत्तियों का प्रबंधन, नागर विमानन और कृष्णा गोदावरी बेसिन पर सीएजी रिपोट को भी अधूरे एजेंडे के तहत रखा गया था और अब नवगठित पीएसी इन पर विचार करेगी।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:04 PM
झारखंड के शिक्षा मंत्री के बेटा-बेटी 12वीं में फिर हुए फेल

रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बैजनाथ राम के बेटे प्रभात कुमार और बेटी पूनम कुमारी 12वीं की परीक्षा में आज एक बार फिर फेल हो गए। झारखंड शिक्षा परिषद के यहां घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों के अनुसार प्रभात को कुल पांच सौ अंको में 183 अंक मिले हैं और वह अंग्रेजी विषय में फेल हो गए हैं। उन्हें इस विषय में एक सौ में मात्र 23 अंक मिले हैं। उनकी बहन पूनम को उनसे कुछ अधिक कुल 240 अंक मिले हैं लेकिन वह भी अंग्रेजी में मात्र 22 अंक लाने के कारण फेल हो गई हैं। दोनों भाई-बहन रांची के ही डोरंडा कॉलेज के इंटर 2009-11 बैच के इंटरमीडिएट कॉमर्स के छात्र थे। वे पिछले साल भी फेल हो गए थे और इस साल वे दूसरी बार परीक्षा में बैठे थे। इसके पहले राम ने परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में अंतिम क्षणों में शिरकत नहीं की। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। इस बीच परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह द्वारा जारी परिणामों के अनुसार विज्ञान में कुल 48 प्रतिशत, कला में 71 और वाणिज्य में 66 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:05 PM
इंडोनेशिया में 5.8 तीव्रता का भूकंप

मनोक्वारी। इंडोनेशिया के वेस्ट पापुआ प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप स्थानीय समय के अनुसार शाम तीन बजकर 56 मिनट पर आया। इससे अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केन्द्र मनोक्वारी से 92 किलोमीटर दूर 24 किलोमीटर गहराई में स्थित था।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:05 PM
साइबर सुरक्षा पर सुरक्षा एजेंसियों को जागरुक कर रही है वीजा

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की मशीनों में धोखाधड़ी, साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध को लेकर बढ़ रही सरकार की चिन्ता के बीच वैश्विक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीजा ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी भारत की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक जागरुकता कार्यक्रम शुरू किया है। वीजा के भारत और दक्षिण एशिया के समूह कंट्री प्रबंधक उत्तम नायक ने बताया कि वीजा ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सुरक्षा को लेकर जागरुकता की पहल तेज कर दी है। इस पहल का नाम ‘कार्ड धोखाधड़ी एवं भुगतान प्रणाली जोखिम जागरुकता कार्यक्रम’ है। नायक ने बताया कि 30 मई को नई दिल्ली में सीबीआई के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें एजेंसी की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन, साइबर अपराध और इससे निपटने के उपायों को लेकर दुनिया भर के रुझानों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि भारत में साइबर अपराध और कार्ड धोखाधड़ी की प्रकृति तेजी से बदल रही है। जागरुकता कार्यक्रम में आनलाइन एवं आॅफलाइन धोखाधड़ी के मामलों का पता लगाने के लिए नई प्रौद्योगिकी के बारे में सूचना भी मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली से पहले वीजा कर्नाटक पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के लिए इसी तरह का कार्यक्रम कर चुका है। नायक ने कहा कि वीजा सुरक्षित आनलाइन अनुभव ग्राहकों को देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए देश की भुगतान प्रणाली को सुरक्षित बनाने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अत्याधुनिक कौशल से अवगत कराने का लक्ष्य है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:08 PM
रणवीर सेना प्रमुख की हत्या
उग्र समर्थकों ने की जमकर तोड़फोड़ और आगजनी, आरा में कर्फ्यू

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16864&stc=1&d=1338574062

आरा/पटना। बिहार के भोजपुर जिले में प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर सिंह की अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरा शहर में हुए जबर्दस्त उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सैर के दौरान अज्ञात हमलावरों ने नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मुहल्ले में अंधाधुंध गोलीबारी कर रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या कर दी। उपद्रव को देखते हुए आरा शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को बुलाया गया है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) एस. के. भारद्वाज ने बताया कि आरा शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे राज्य में संवेदनशील स्थानों पर अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। रोहतास, पटना, बक्सर से अतिरिक्त पुलिस बल और बिहार सैन्य पुलिस बल की बटालियन संख्या 1, 2, 5, 10 और 14 की टुकड़ियों को आरा बुलाया गया है। भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। भारद्वाज ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। वहीं अपनी सेवा यात्रा के क्रम में भागलपुर का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। ब्रह्मेश्वर सिंह की हत्या के बाद रणवीर सेना के हजारों समर्थकों ने विरोध में कई सरकारी कार्यालयों और स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एस. आर. नायक और भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर के साथ भी धक्का-मुक्की की। उपद्रवियों ने शहर में जगह-जगह चक्का जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने स्थानीय सर्किट हाउस में आग लगा दी जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी आगामी सेवा यात्रा के दौरान ठहरने वाले थे। ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में उनके समर्थकों ने कृषिभवन, आरा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय और आरा स्टेशन में तोड़फोड़ और आगजनी की। सूत्रों ने बताया कि उपद्रवियों ने आरा डेयरी के चार वाहनों में आग लगा दी और सड़कों पर अवरोध लगाकर चक्काजाम कर दिया। आरा के अनुमंडल अधिकारी धर्मेंश कुमार ने बताया कि स्थिति की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। बिहार में प्रतिबंधित जातीय संगठन रणवीर सेना पर कई जातीय नरसंहारों को अंजाम देने के आरोप हैं। सिंह पर इन नरसंहारों की साजिश रचने का आरोप था। इन नरसंहारों में दिसम्बर 1996 में हुआ लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार शामिल है, जिसमें 61 दलितों की हत्या कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि 1976 से 2001 के बीच ब्रह्मेश्वर ने अपनी तरह की सेना बनाकर भूमिहीन गरीबों के लिए अभियान चलाया था। इसके साथ ही 1990 के दशक में जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा जिले में हुए नरसंहारों में भी ब्रह्मेश्वर का हाथ होना संदिग्ध था। रणवीर सेना प्रमुख के रूप में नरसंहार से संबंधित 22 मामलों में से सिंह 16 में बरी हो चुके थे और छह में जमानत पर थे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:09 PM
सीबीआई ने कोयला घोटाले की शिकायतों की जांच शुरू की
शिकायत में नहीं है किसी कंपनी या व्यक्ति के नाम का जिक्र

नई दिल्ली। सीबीआई ने 2006 से 2009 के बीच निजी कंपनियों को कोयला ब्लॉकों के आवंटनों में अनियमितताओं और उनके दुरुपयोग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से भाजपा नेताओं प्रकाश जावड़ेकर और हंसराज अहीर की शिकायत मिल गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सकार ने ‘पहले आओ, पहले पाओ’ नीति स्वीकार की थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जो शिकायत मिली है, उसमें आम आरोप लगाए गए हैं और इसमें किसी कंपनी या व्यक्ति के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। जावडेकर ने कहा कि हमें खुशी है कि सीवीसी ने हमारी शिकायत का संज्ञान लिया है। सीवीसी ने हमें लिखा है कि आयोग ने आपकी शिकायत में उठाए गए मुद्दों की जांच की है और प्राथमिक जांच के लिए इसे सीबीबाई को अग्रसारित किया गया है। इस मौके पर अहीर भी जावड़ेकर के साथ थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि नीलामी प्रक्रिया में करीब दो साल की देरी हुई। उन्होंने दावा किया कि मंत्रालय ने निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 156 कंपनियों का आवंटन उचित नहीं था, क्योंकि उन्होंने अच्छी राशि लेकर ब्लॉकों का संचालन अन्य कंपनियों को सौंप दिया। यह आरोप भी लगाया गया है कि जिन कंपनियों को कोयला ब्लॉकों का आवंटन किया गया, उन्होंने खुद उत्पादन शुरू नहीं किया और इसका संचालन अन्य कंपनियों को सौंप दिया तथा मुनाफा कमाया। अहीर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 51 लाख करोड़ रुपए मूल्य का 1700 करोड़ मीट्रिक टन कोयला कंपनियों को लगभग मुफ्त दिया गया।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:10 PM
नहीं है मेरी कोई निजी जिंदगी : सोनाक्षी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा साल 2010 में अपनी फिल्म ‘दंबग’ की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में रही हैं। सोनाक्षी कभी अपने फिगर की बात हो या किसी के साथ डेटिंग की, मीडिया हमेशा से उन पर मेहरबान रहा है। इस साल चार फिल्में अपने मुरीदों के सामने पेश करने जा रहीं सोनाक्षी कहती हैं कि उनकी कोई निजी जिंदगी नहीं है और वह फिल्मों के बारे में ही बातें करना पसंद करती हैं। सोनाक्षी ने कहा कि मैंने जिन फिल्मों में काम किया है, मैं उन्हीं के बारे में बातें सुनना चाहती हूं न कि इस बारे में कि मैं किस पार्टी में शामिल हुई, मैंने कौन से कपड़े पहने या किस शख्स से मैं मिली या किसके साथ डेट पर गई। उन्होंने कहा कि हालांकि, मेरा मानना है कि मैंने ज्यादातर बातें पेशेवर जिंदगी की ही हैं न कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में। मुझे यही पसंद है। सच कहूं तो मेरी कोई निजी जिंदगी है ही नहीं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:12 PM
फेसबुक के लिए अभी मेरे पास समय नहीं है : सू की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16865&stc=1&d=1338574312

बैंकाक। म्यांमा की विपक्षी नेता आंग सांग सू की लोकतांत्रिक सुधारों को लेकर आशावान हैं लेकिन वह फेसबुक से जुड़ेगी या नहीं, इसे लेकर वह आश्वस्त नहीं हैं। नोबल पुरस्कार विजेता आंग सांग के पिछले 22 साल के जीवन का ज्यादातर हिस्सा राजनीतिक कैदी के रूप में नजरबंदी में गुजरा है। इस दौरान उनके पास एक टेलीफोन भी नहीं था। विश्व आर्थिक मंच की पूर्वी एशिया पर हुई बैठक में जब उनसे यह पूछा गया था कि वह कब करीब 90 करोड़ सदस्यों वाली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक से जुडेÞगी। इस सवाल के जवाब में आंग सांग सू की ने कहा कि यह मुद्दा नई तकनीक के साथ तालमेल बैठाने का नहीं है बल्कि समय तलाशने का है। उन्होंने कहा कि यह अभी तय नहीं है कि वह फेसबुक से जुड़ेगी या नहीं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:12 PM
टाइम बम के रूप में पनप रही है बेरोजगारी : सू की

बैंकाक। थाईलैंड के दौर पर आई म्यांमा की विपक्षी नेता आंग सान सू की ने अपने देश में व्याप्त बेरोजगारी को टाइम बम बताते हुए आज विदेशी कंपनियों से वहां निवेश करने का आग्रह किया। सू की ने 24 वर्षों में अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान पूर्वी एशिया पर विश्व आर्थिक मंच की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि म्यांमा में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं। बेरोजगारी एक टाइम बम की तरह है। मैं जानती हूं कि हर कंपनी के लिए निवेश की पहली शर्त मुनाफा होती है लेकिन मैं आप लोगों से आग्रह करती हूं कि मेरे देश में अधिक से अधिक रोजगारों का सृजन करने के लिए आप लोग आगे आएं। सू की का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जबकि थाईलैंड दौरे पर आने के बाद उन्होंने यहां रहने वाले म्यांमा के प्रवासी नागरिकों को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने की बात कही थी। सू की ने उम्मीद व्यक्त की थी कि म्यांमा के प्रवासी नागरिक बेहतर अवसर उपलब्ध होने पर एक दिन स्वदेश वापसी अवश्य करेंगे। म्यांमा में जारी सैन्य शासन और बेरोजगारी जैसे हालात के फ्लस्वरूप बहुत से लोगों को थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में प्रवास करने पर मजबूर होना पड़ा था। सू की ने इस दौरान देश में संभावित रूप से निवेश करने वाले निवेशकों को सावधान करते हुए यह भी कहा कि म्यांमा में बेशक एक सैन्य समर्थित लोकतांत्रिक सरकार धीरे-धीरे सुधारों की ओर बढ़ रही है लेकिन सेना किसी भी मायने में देश की न्याय व्यवस्था को स्वतंत्रता से काम नहीं करने देना चाहती है। उन्होंने कहा कि न्याय के मोर्चे पर अभी तक कुछ भी सुधार नहीं हुए हैं और देश में कोई भी अदालत ऐसी नहीं है जो स्वतंत्रतापूर्वक कानून की रक्षा का दायित्व उठा सके। उन्होंने इस बीच चीन और अमेरिका पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कहना सरासर गलत है कि म्यांमा चीन और अमेरिका के बीच जारी लड़ाई का केन्द्र बिंदु है। ऐसा कतई भी नहीं है। हम अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे सम्बंध बनाना चाहते हैं और हर उस देश का अपने यहां स्वागत करते हैं जो हमारे हित में सोचता है और हमारे देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का इच्छुक है। सू की का यह विदेश दौरा ठीक ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी म्यांमा की ऐतिहासिक यात्रा पर वहां गए थे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पिछले 25 वर्षों में पहला म्यांमा दौरा था। डॉ. सिंह ने इस दौरान वहां के राष्ट्रपति थेन सेन से मुलाकात कर बेहतर संपर्क, सीमा सुरक्षा, व्यापार और निवेश, बैंकिंग सेवा इत्यादि क्षेत्रों में कई करार किए थे। उन्होंने इस दौरान सू की से भी मुलाकात कर इस बात के प्रबल संकेत दिए थे कि भारत म्यांमा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का इच्छुक है। उल्लेखनीय है कि म्यांमा में साठ के दशक से ही सेना का कब्जा था। सेना ने वर्ष 2010 में अपने समर्थन वाली एक सरकार को देश का शासन सौंप दिया था। इस सरकार ने सू की को नजरबंदी से रिहा करने, राजनीतिक कैदियों की रिहाई, जातीय संघर्ष के खात्मे इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाकर पश्चिमी देशों की नजर में म्यांमा की एक नई छवि कायम करने का काम किया था। सू की और उनकी पार्टी नेशनल लीग फ्रा डेमोक्रेसी ने इस वर्ष के उपचुनाव में भारी जीत दर्ज कराकर पहली बार देश की संसद में प्रवेश किया था।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:14 PM
पीएसी की बैठक में जोशी और निरूपम के बीच बहस

नई दिल्ली। लोक लेखा समिति की शुक्रवार को हुई एक बैठक में अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और कांग्रेस के एक सदस्य के बीच आदर्श सोसाइटी पर सीएजी की रिपोर्ट को लेकर बहस हो गई। समझा जाता है कि नवगठित लोक लेखा समिति (पीएसी) की पहली बैठक में कांग्रेस के संजय निरूपम ने कहा कि भूमि चूंकि महाराष्ट्र सरकार की है, इसलिए पीएसी राज्य के विषय पर विचार नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित एक आयोग ने घोषणा की है कि जिस भूमि पर विवादास्पद आदर्श सोसाइटी बनी है, वह राज्य सरकार की है न कि रक्षा मंत्रालय की। निरूपम ने समिति की बैठक में कहा कि आदर्श सोसाइटी पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पीएसी के लिए प्रासंगिक नहीं रह गई है, क्योंकि मामला अब राज्य का विषय है। बीजद के बी. महताब सहित कुछ सदस्यों ने तर्क दिया कि पीएसी सीएजी की रिपोर्ट पर विचार कर सकती है, क्योंकि सोसाइटी सेना के अधिकारियों की मदद से कारगिल युद्ध के नायकों के लिए बनाई गई थी, इसलिए मामला केन्द्र के दायरे में आता है। आदर्श घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट पीएसी के एजेंडा का हिस्सा है। पिछली पीएसी में भी यह एजेंडा में थी। समझा जाता है कि जोशी ने बैठक के दौरान कहा कि सीएजी ने चूंकि रिपोर्ट दे दी है, इसलिए समिति इस पर इस आधार पर विचार कर सकती है कि घोटाला कुशासन का परिणाम था। बहस के बीच निरूपम ने कहा कि कथित घोटाले के कारण कोई राजस्व हानि नहीं हुई। समझा जाता है कि कांग्रेस के सैफुददीन सोज ने सुझाव दिया कि पीएसी को ऐसे और विषयों पर विचार करना चाहिए जो आम आदमी को प्रभावित करते हैं मसलन मिड-डे मील स्कीम और सांसद निधि स्कीम।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:16 PM
बॉलीवुड में भावपूर्ण भूमिका की तलाश में हूं : उषा उत्थुप

नई दिल्ली। बीते कुछ महीने पहले आई फिल्म ‘सात खून माफ’ में अपनी अदाकारी से दर्शकों को हैरत में डाल चुकी जानी मानी गायिका उषा उत्थुप अब बॉलीवुड में भावपूर्ण भूमिकाओं की तलाश में हैं। विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की नौकरानी का किरदार अदा कर चुकीं 64 साल की उषा ने फिल्म के सबसे मशहूर गाने ‘डार्लिंग’ में अपनी आवाज दी थी। उषा ने कहा कि मैं अच्छी भूमिकाओं का इंतजार कर रही हूं, कुछ भावपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हूं। इस बीच मैंने केरल और बंगाल में थोड़ी अदाकारी की है। मुझे उम्मीद है कि बॉलीवुड में मुझे ‘सात खून माफ’ की तरह अच्छी भूमिकाएं मिलेंगी।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:19 PM
नैंसी रीगन ने किया रोमनी का समर्थन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16866&stc=1&d=1338574777

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की पत्नी नैंसी रीगन ने इस वर्ष नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी का समर्थन किया है। नैंसी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए उनके चुनाव अभियान को जोरदार समर्थन देती हूं। उन्होंने कहा कि रोनी गवर्नर रोमनी वाणिज्यिक पृष्ठभूमि और उनके मजबूत नीतियों को पसंद करते और मैं भी यह कहना चाहूंगी कि मैं भी उनका समर्थन करती हूं। उन्होंने यह कहते हुए रिपब्लिकन पार्टी प्रत्याशी रोमनी का समर्थन किया कि मेरा मानना है कि मिट रोमनी के पास वह अनुभव और नेतृत्व क्षमता है जिसकी हमारे देश को बहुत सख्त आवश्यकता है। मैं आगामी नवम्बर में उनके राष्ट्रपति नियुक्त होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:22 PM
सिद्धारमैया का इस्तीफा, कांग्रेस को करारा झटका
इब्राहिम को टिकट नहीं देने से हैं नाराज

बेंगलूरु। विधानसभा में विपक्ष के नेता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हाई कमान को मेरे नेतृत्व में विश्वास नहीं है और चूंकि उन्होंने विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करते समय मुझे विश्वास में नहीं लिया इसलिए मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। अपने वफादार पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी. एम. इब्राहिम को टिकट नहीं देने से नाराज सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जी. परमेश्वर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सिद्धारमैया ने कल रात अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया को सौंप दिया था। उनका यह इस्तीफा 11 जून को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए उनके समर्थकों को टिकट नहीं देने के एक दिन बाद आया है। बताया जाता है कि सिद्धारमैया ने चार उम्मीदवारों में से एक के लिए इब्राहिम के नाम का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने इब्राहिम को टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में इससे मुकर गया और उनसे विचार किए बिना उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। सिद्धारमैया ने कहा कि एक बार मैंने इस्तीफा दे दिया तो अब वापस लेने का कोई सवाल नहीं उठता। यह पूछे जाने पर कि क्या वह परिषद चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन भरते समय उनके साथ जाएंगे, सिद्धारमैया ने कहा कि वह नामांकन के समय उनके साथ नहीं जाएंगे, लेकिन अपना वोट देने जाएंगे। राहुल गांधी के हुबली में कल होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बाद में फैसला करेंगे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:23 PM
संस्कृति मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा

नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक विशेष समिति के मंतव्य को दरकिनार कर ओडिशा में सात पेशेवर मंडलियों और कलाकारों को धन आवंटित करने की कोशिश की, जबकि आधिकारिक दस्तावेजों में उन्हें दी जाने वाली वित्तीय मदद रद्द कर दी गई थी। एक आला पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि उप सचिव चंद्र प्रकाश की ओर से की गई मामले की जांच में उनकी ओर इशारा नहीं किया गया जो अनियमितता में शामिल रहे। इस वाकये के बाद मंत्रालय ने पुलिस से मामले की विस्तृत आपराधिक जांच करने को कहा है। बीते साल 17 अगस्त को हुई एक बैठक के दौरान सामने आई अनियमितता के बाद कल पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया है। बैठक के दौरान एक विशेषज्ञ समिति के कुछ सदस्यों ने मंत्रालय को इस बात से अवगत कराया कि ‘अनुशंसित मामलों की सूची’ में ऐसे छह मामले हैं, जिनके बारे में उन्होंने सुझाव नहीं दिया था।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:24 PM
निवेश निगरानी प्रणाली की स्थापना को मंजूरी
परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आएगी तेजी

नई दिल्ली। सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि में गिरावट तथा अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबारने की जरूरत के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को निवेश निगरानी प्रणाली की स्थापना को मंजूरी दे दी। इसका उद्देश्य 1,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली बड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि प्रस्तावित प्रणाली का उद्देश्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी को समाप्त करना है। जहां सार्वजनिक क्षेत्र की 1,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं की निगरानी राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता परिषद करेगी, वहीं निजी क्षेत्र की परियोजनाओं की निगरानी वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग करेगा। निवेश में तेजी लाने के इस निर्णय से अर्थव्यवस्था में गति आएगी। अर्थव्यवस्था में इस समय नरमी है। वित्त वर्ष 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत पर आ गयी जो पिछले नौ साल का निम्न स्तर है। इसका मुख्य कारण विनिर्माण क्षेत्र में नरमी तथा निवेश में कमी है। पोस्को की उड़ीसा में प्रस्तावित 12 अरब डालर की स्टील परियोजना समेत कई बड़ी परियोजनाएं नियामकीय मंजूरी तथा जमीन अधिग्रहण मुद्दों के कारण अटकी पड़ी है। बयान के अनुसार निवेश निगरानी प्रणाली गठित करने का निर्णय सुरक्षा मंजूरी, पर्यावरण मंजूरी, अन्य मंजूरी, जमीन सम्बंधी मामलों आदि के कारण परियोजनाओं में हो रही देरी के संदर्भ में है। उद्योग जगत ने व्यापार तथा उद्योग की प्रधानमंत्री परिषद की दिसंबर में हुई बैठक में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी का मामला उठाया था। राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मक परिषद तथा वित्तीय सेवा विभाग को निगरानी वाली सभी परियोजनाओं तथा सुलझाये जाने वाले मुद्दों के बारे में तिमाही आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट देनी होगी। बयान में कहा गया कि इस निगरानी प्रणाली के जरिए परियोजनाओं में देरी से जुड़े मामलों की निश्चित अंतराल पर समीक्षा की जाएगी तथा विशिष्ट या प्रणाली से संबद्ध मुद्दों की पहचान कर उनका समाधान किया जाएगा। बयान के अनुसार, व्यापक स्तर पर यह माना जा रहा है कि अगर मामलों के समाधान की इच्छाशक्ति हो तो परियोजनाओं में देरी को टाला जा सकता है। वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान निवेश दर घटकर 29.5 प्रतिशत रही जो एक वर्ष पूर्व 30 प्रतिशत से अधिक थी। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी आर्थिक वृद्धि में नरमी के लिए पर्यावरण मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरेगी।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:26 PM
प्रधानमंत्री में नहीं रहा विश्वास: अन्ना हजारे

रत्नागिरी। भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए केंद्र की ओर से पर्याप्त कोशिशें नहीं किए जाने पर निराशा जताते हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के अगुवा अन्ना हजारे ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मेरा भरोसा नहीं रहा। जिले के दौरे के दौरान हजारे ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मेरा मजबूत विश्वास था, लेकिन अब मुझे उन पर यकीन नहीं रहा। हमें ऐसे लोगों को चुनकर संसद में भेजना है जिनका चरित्र अच्छा हो। ऐसा करके ही वह बदलाव लाया जा सकता है, जिसकी हमें अपेक्षा है। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि पिछले 65 सालों के दौरान लोकसभा या विधानसभाओं की ओर से जनहित में एक भी कानून पारित नहीं हुआ। हजारे ने कहा कि उनमें से ज्यादातर भ्रष्टाचार में शामिल हैं और लोक सूचना की कमी का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल नेताओं और अधिकारियों की ओर से भ्रष्ट गतिविधियों के लिए किया जाता है। इसकी सिर्फ 10 फीसदी राशि विकास से जुड़े कामों में की जाती है। हजारे ने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसे हालात में हम किस तरह राष्ट्रीय विकास की अपेक्षा कर सकते हैं? गौरतलब है कि हजारे सशक्त लोकपाल विधेयक के सिलसिले में फिलहाल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:27 PM
नीतीश ने की लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा में रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर सिंह की हत्या के बाद तनाव और उपद्रव को देखते हुए भोजपुर के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री अभी अपनी सेवा यात्रा के क्रम में भागलपुर जिले में हैं। नीतीश ने कहा कि आरा में तनाव की घटना को देखते हुए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शहर में कैंप किए हुए हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:27 PM
पासवान ने की सीबीआई जांच की मांग

पटना। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की निंदा करते हुए घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। पासवान ने यहां कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उनकी हत्या की घटना निंदनीय है। लोकतंत्र में हिंसा को किसी भी प्रकार से उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में विधि व्यवस्था में लगातार गिरावट आती जा रही है। आपराधिक घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है। इसलिए मुख्यमंत्री को अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। पुलिस मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी की बात स्वीकार की गई है। पासवान ने लचर कानून व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते हौसले को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:28 PM
‘आकाश’ के वायुसेना प्रारूप का सफल परीक्षण

बालेश्वर। भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली दो ‘आकाश’ मिसाइलों के वायुसेना प्रारूप का सफल परीक्षण किया। चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से 25 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। आईटीआर के निदेशक एम.वी.के.वी प्रसाद ने कहा कि एक के बाद एक आकाश मिसाइल के वायुसेना प्रारूप का परीक्षण आईटीआर से किया गया। दोनों परीक्षण सफल रहे और मिशन के सारे मकसद पूरे हुए। अपने साथ 60 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम यह विमानरोधी मिसाइल आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-तीन से प्रक्षेपित किया गया। ‘आकाश’ मिसाइल परियोजना से जुड़े रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने कहा कि देश के नियमित वायु रक्षा अभ्यासों के तहत दोपहर को यह प्रक्षेपण किया गया । अधिकारी ने बताया कि मिसाइल की प्रौद्योगिकी और परिचालनात्मक प्रभावशीलता को फिर से मान्य करने के लिए रक्षा बलों ने आईटीआर की ओर से मुहैया करायी गयी लॉजिस्टिक मदद के साथ यह परीक्षण किया। थलसेना प्रारूप से भी लैस आकाश प्रेक्षापस्त्र प्रणाली साल 2008 में सशस्त्र बलों में शामिल की गई थी। गौरतलब है कि 24, 26 और 28 मई को भी ‘आकाश’ मिसाइलों का परीक्षण किया गया था । सूत्रों ने बताया कि ट्रायल के दौरान मिसाइलों का मकसद एक तैरती हुई वस्तु को भेदना था। इस वस्तु को समुद्र के ऊपर एक निश्चित ऊंचाई पर स्थित प्रक्षेपण परिसर-2 से एक पायलटरहित विमान का सहारा मिला हुआ था।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:29 PM
किसान परिवार सहित ट्रेन के आगे कूदा

हरदा। हरदा जिले के केलनपुर गांव के एक किसान ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। हरदा स्टेशन प्रबंधक एम. पी. पाराशरी ने बताया कि गुरुवार देर शाम लोकमान्य तिलक से भागलपुर जाने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने उन्हें इटारसी-खंडवा रेल खंड के मध्य हरदा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर पलासनेर स्टेशन के पास एक महिला एक पुरुष और दो बच्चों द्वारा ट्रेक पर लेटकर आत्महत्या किए जाने की जानकरी दी थी। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अखिलेश सिंह रेनवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान ग्राम केलनपुर निवासी किसान राजेन्द्र राजपूत (36), रजनी (30) अनिकेत (14) तथा मोहित (11) वर्ष के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। घटना का दुखद पहलू यह रहा कि घटना शाम साढ़े सात बजे की होने के बावजूद पांच घंटे तक न तो रेलवे का और न ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचा तथा पांच घंटे तक ट्रेन शवों पर दोड़ती रही। पांच घंटे बाद शवों को जिला चिकित्सालय लाया गया।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:29 PM
पूर्व ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जांच के आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा की सिफारिशों को मानते हुए आज प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं। लोकायुक्त मेहरोत्रा ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरे कार्यालय द्वारा की गई सिफारिशों को मानते हुए रामवीर उपाध्याय के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। उपाध्याय के खिलाफ आरोपों पर चार सिफारिशें की गई थीं, जिनमें राज्य सरकार से जांच कराने की संस्तुति की गई थी। मेहरोत्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने उपाध्याय की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति के आरोपों की सतर्कता विभाग से जांच कराने की सिफारिश भी मान ली है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:29 PM
रेल मंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा

जौनपुर। रेल मंत्री मुकुल राय ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार को हुए दून एक्सप्रेस हादसे के घटनास्थल का शुक्रवार तड़के दौरा किया और दुर्घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त को सौंपने का ऐलान करते हुए कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रेल मंत्री ने भोर करीब साढ़े तीन बजे जिला अस्पताल जाकर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल पूछा और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोेगों के इलाज का खर्च रेल मंत्रालय उठाएगा। उसके बाद रेल मंत्री का काफिला महरावा स्टेशन के पास घटनास्थल पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि घटना के सम्बंध में रेलवे सुरक्षा आयुक्त को जांच सौंपी जाएगी और सात दिन के अंदर जांच पूरी की जाएगी। भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रथम दृष्ट्या इस हादसे को अराजक तत्वों की हरकत का नतीजा होने से इन्कार करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है। एक सप्ताह में सच सामने आ जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:34 PM
पुलिस को छोड़ देना चाहिए अबयी क्षेत्र-संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र। खार्तूम सरकार और दक्षिण सूडान के मध्य अभी भी बरकरार तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र परिषद ने मांग की है कि सूडान को अबयी क्षेत्र से अपने सशस्त्र पुलिस को वापस बुला लेना चाहिए। 15 सदस्यीय परिषद ने दोनों पक्षों को धमकी दी है कि वह अपने बलों को अबयी से वापस बुला लें नहीं तो उन पर संभावित प्रतिबंध लगाया जाएगा। यहां पर कई विवाद उत्पन्न होने के बाद हाल के दिनों में सूडान और दक्षिण सूडान युद्ध के मोर्चे पर नजदीक आ गए थे। परिषद ने एक बयान में अबयी क्षेत्र से दोनों प्रतिद्वंद्वियों के सैन्य वापसी का स्वागत किया। बयान में परिषद के सदस्यों ने जोर देकर कहा है कि वहां से पूरी तरह से सैन्य वापसी की जाय जिसमें पुलिस बल भी शामिल है। सूडान के मुद्दे पर परिषद की बैठक के बाद अमेरिका के राजदूत सुसान राइस ने बताया कि खार्तूम ने वादा किया है कि वह अबयी क्षेत्र से पुलिस को वापस बुला लेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि वहां पर तेल सुविधाओं की रक्षा कर रही पुलिस की वापसी भी आवश्यक है लेकिन इसकी वापसी की घोषणा नहीं की गई है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:35 PM
रिपोर्टर के जरिए फ्रांस के राष्ट्रपति को भेजा पत्र

बोगोटा। कोलंबियाई विद्रोहियों ने क्षमा करते हुए 33 दिनों तक जेल में बंद रहे एक संवाददाता को अपने घर पेरिस जाने के लिए रिहा कर दिया है। अपहर्ताओं ने रिहा किए गए संववाददाता के माध्यम से फ्रांस के राष्ट्रपति फ़्रैन्कोइस होल्लांद के नाम एक चिट्ठी लिखी है। अप्रेल महीने के आखिर में रोमियो लांगलोइस को सेना के एक इकाई पर हमले के दौरान रिवोल्युशनरी आमर्ड फोर्स आॅफ कोलंबिया (एफएआरसी) ने अगवा कर लिया था। वह वहां पर मादक पदार्थ विरोधी अभियान के लिए एक फिल्म बना रहे थे। ब्राडकास्टर फ्रांस 24 के लिए काम करने वाले 35 वर्षीय रोमियो को बुधवार को सन इसीडरो के दूर दराज वाले जंगली गांव में रेड क्रास के अंतर्राष्ट्रीय कमेटी के सामने रिहा कर दिया गया। इस कमेटी के साथ फ्रांस के दूत और कोलंबिया के एक लंबे समय के शांति कार्यकर्ता भी शामिल थे। पेरिस के लिए रवाना होने से पहले बोगोटा में फ्रांस के दूतावास में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में लांगलोइस ने कहा कि अपने पत्र में विद्रोहियों ने मित्र देशों विशेषकर यूरोपीय देशों से अपील किया है कि कोलंबियाई संघर्ष में बातचीत के रूप में मदद की जाय।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:35 PM
रवि की जेल की सजा शुरू
पीड़ित के परिवार ने नकारा माफीनामा

न्यूयार्क। अपने साथी के समलैंगिक सम्बंधों की वीडियो को सार्वजनिक करने के मामले में दोषी ठहराए गए भारतीय छात्र धारून रवि के माफीनामे को पीड़ित छात्र के परिजनों ने ‘लोक दिखावा’ कहकर खारिज कर दिया है और इसके साथ ही रवि की 30 दिन की जेल की सजा शुक्रवार से शुरू हो गई। 20 वर्षीय रवि को अमेरिकी जज ने अपने रूममेट टेलर क्लीमेंती के समलैंंिगक सम्बंधों को वेबकैम से फिल्माने और बाद में क्लीमेंती द्वारा इस वीडियो के सार्वजनिक होने पर आत्महत्या करने के मामले में नफरत फैलाने वाले अपराध के तहत सजा सुनाई थी। जज ने रवि के व्यवहार को सोची समझी साजिश और पेशेवर तरीके से अंजाम दी गई घटना करार दिया था। रटगर्स यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र रवि न्यू जर्सी के शेरिफ के कार्यालय में उपस्थित हुआ जहां उसकी अंगुलियों के निशान लिए गए और उसके फोटो खींचे गए। इसके बाद उसने मिडलसैक्स काउंटी जेल ले जाया गया। शेरिफ ने यह जानकारी दी। रवि ने पिछले दिनों इस मामले में पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने ‘अपरिपक्व और असंवेदनशील व्यवहार के लिए माफी’ मांगी थी। क्लीमेंती के परिजनों ने हालांकि उसके माफीनामे को नकार दिया और साथ ही जज ग्लैन बर्मन द्वारा उसे कम अवधि की सजा सुनाए जाने पर निराशा जाहिर की। रवि ने क्लीमेंती को अपने साथी पुरुष का चुंबन लेते हुए वेबकैम में रिकार्ड कर लिया था और उसके बाद सितंबर 2010 में क्लीमेंती ने आत्महत्या कर ली थी।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:36 PM
ओबामा प्रशासन भारत के साथ सम्बंध को दे रहा प्राथमिकता

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत के साथ अपने रिश्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच इस महीने रक्षा, व्यापार व शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए होने वाले उच्चस्तरीय शिष्टमंडलों की आवाजाही को देखते हुए यह बात परिलक्षित होती है। रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा दोनों देशों के बीच सैन्य सम्बंध को और मजबूत करने के लिए अगले सप्ताह दो दिन के लिए दिल्ली आएंगे। जून के अंत तक वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर आर्थिक एवं व्यापार मामलों पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से बात करने के लिए भारत आने वाले हैं। इधर विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत के मंत्रियों के साथ कम से कम तीन शीर्ष बैठकों-सम्मेलन में सहअध्यक्षता करने का फैसला किया है जिसमें वाशिंगटन में 13 जून को विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ तीसरे दौर की वार्ता शामिल है। भारतीय शिष्टमंडल की अध्यक्षता चार कैबिनेट मंत्री और दो कैबिनेट स्तर के अधिकारी करेंगे। दरअसल, 13 जून के आस-पास जितने समारोह होने हैं उसके हिसाब से वाशिंगटन में इसे भारत सप्ताह का नाम दिया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:36 PM
सिन्हा ने सुधारों पर भाजपा के दृष्टिकोण से अवगत कराया अमेरिकी सांसदों को

वाशिंगटन। भारत में आम चुनाव के तकरीबन दो साल हैं, भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को स्पष्ट करने के लिए अमेरिकी सांसदों से मिलना शुरू कर दिया है। पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा एक साल में अमेरिकी कांग्रेस में जाने वाले पार्टी के दूसरे नेता हैं जो प्रमुख सांसदों से मिल रहे हैं। लगता है कि वे आर्थिक सुधारों और विदेश नीति से पार्टी के विचारों से अवगत करा रहे हैं। पिछले साल पार्टी के रणनीतिकार अरुण जेटली भी इसी मकसद से अमेरिकी सांसदों से मिले थे। सिन्हा ने कहा कि राजग में विदेश मंत्री के तौर पर उन्हें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के बारे में अमेरिकी अधिकारियों को आश्वस्त कराने में काफी प्रयास करना पड़ा था लेकिन वर्तमान दौरे के दौरान उन्होंने सांसदों और सीनेटरों को काफी अनुकूल पाया।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:37 PM
जनरल सिंह को बीईएमएल भेजेगा मानहानि का नोटिस

बेंगलूरु। टाट्रा ट्रक खरीद विवाद में उलझे रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) ने कंपनी के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान देने के लिए शुक्रवार को पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी। जनरल सिंह के सेवानिवृत्त होने के अगले ही दिन बीईएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वी. आर. एस. नटराजन ने यहां कहा कि कंपनी के समझौतों के संबंध में जनरल सिंह के बयान दुर्भावना से प्रेरित हैं। जनरल सिंह ने कहा था कि बीईएमएल के सभी करारों की जांच कराई जानी जरुरी है। नटराजन ने कहा कि जनरल सिंह से इस प्रकरण पर माफी मंगवाने के लिए हम उन्हें मानहानि का नोटिस भेजने की प्रक्रिया में हैं। उनके खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दायर किया जाएगा। बीईएमएल न सिर्फ रक्षा उपकरण बल्कि रेलवे निर्माण संबंधी उपकरण और वैमानिकी सहित कई अन्य प्रकार के उपकरणों का उत्पादन करती है। सार्वजनिक तौर पर इस तरह के बयान से कंपनी की छवि खराब होगी, जिसे पिछले 49 वर्षों में धीरे-धीरे मजबूत बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि जनरल सिंह ने थल सेना की बीईएमएल द्वारा आपूर्ति किए गए टाट्रा ट्रकों और आर्मर्ड रिकवरी वीकल के मुद्दे पर एक समाचार चैनल को बयान दिया था। नटराजन ने कहा कि टाट्रा ट्रकों की गुणवत्ता के मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल को एक भी शिकायत भरा पत्र नहीं लिखा है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:38 PM
जनरल वी.के. सिंह ने माफी मांगने से किया इन्कार

नई दिल्ली। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने टाट्रा ट्रक सौदे में रिश्वत के आरोपों पर बीईएमएल प्रमुख वीआरएस नटराजन द्वारा माफी की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं नटराजन से पूछना चाहूंगा कि किस चीज के लिए माफी मांगू। मैंने कुछ आरोप नहीं लगाया है, मैंने केवल तथ्यों की बात की है। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि बीईएमएल के साथ नटराजन, वहां 12 साल से हैं। उन्हें पता होगा कि बीईएमएल में चीजें कैसे चलती हैं। यह मामला सीबीआई के पास है, जो इसकी जांच कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि सच्चाई सामने आएगी। बीईएमएल ने जनरल सिंह की सेनाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त के एक दिन बाद शुक्रवार को उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजकर टाट्रा ट्रक मुद्दे पर उसके खिलाफ लगाए गए ‘गलत और पूर्वाग्रह से ग्रस्त’ आरोपों के लिए माफी मांगने की मांग की। बीईएमएल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने संवाददाताओं से कहा कि कानूनी नोटिस आज भेजा गया। यदि वह माफी नहीं मांगते हैं, तो हम जनरल सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:40 PM
कोई विवाद नजरंदाज नहीं किया जाएगा : सेनाध्यक्ष

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16867&stc=1&d=1338576018

नई दिल्ली। नए सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने कहा है कि पूर्व की घटनाओं को पीछे छोड़ दिया जाना चाहिए, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि किसी भी विवाद को नजरंदाज नहीं किया जाएगा। जनरल सिंह ने रक्षा मंत्रालय के बाहर गार्ड आफ आनर का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि कार आगे के शीशे से देखकर चलाते हैं, पीछे देखने वाले शीशे में देखकर नहीं। मेरा मुद्दा यह है कि जो भी हुआ उसे पीछे छोड़ देना चाहिए और सेना को आगे ले जाने के लिए आगे के शीशे में देखकर बढ़ना चाहिए। उनसे रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की उस सलाह के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने पूर्व की हलचल को भुलाने को कहा था। हाल में नागरिक-सेना के सम्बंधों में आए तनाव के बारे में पूछे जाने पर सेनाप्रमुख ने कहा कि उन्हें समस्याओं पर गौर करने के साथ ही आगे का रास्ता निकालना होगा। सैन्य मुख्यालय में पूर्व में मैंने पांच कार्यकाल पूरे किए हैं और यह छठा होगा। कम से कम पूर्व में हमारे समक्ष कोई समस्या नहीं आई है। मुझे देखने दीजिए कि क्या समस्याएं हैं और हम उसे दूर करेंगे। जनरल सिंह ने कहा कि मुझे पक्का विश्वास है कि दोनों पक्षों की समझ, दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को देखते हुए मुझे इस बात का पक्का विश्वास है कि कोई समस्या नहीं होगी। 59 वर्षीय जनरल सिंह ने 13 लाख की क्षमता वाली सेना को दिए संदेश में कहा कि वह उसकी ‘धर्मनिरपेक्ष और गैरराजनीतिक’ छवि को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने जनरल वी. के. सिंह से पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद कहा कि हमें अपने बल को धर्मनिरपेक्ष और गैरराजनीतिक बनाए रखने के लिए प्रयास जारी रखते हुए अपना कार्य उसी तरह से करना चाहिए जैसी हमसे अपेक्षा है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:42 PM
एंटनी का नए सेना प्रमुख को सहायता का आश्वासन

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने नए सेना प्रमुख बिक्रम सिंह से कहा है कि वह सेना के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख ने एंटनी से पहली शिष्टाचार बातचीत की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने विश्वास दिलाया कि सेना के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। एंटनी ने उच्च अधिकारियों से कहा कि वे पुरानी कड़वाहट को भूल जाएं।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:43 PM
उच्च न्यायालय ने किया सीबीआई न्यायाधीश को निलंबित

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने सीबीआई के मामले देख रहे अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश (प्रथम) टी. पट्टाभिरामा राव को उनके खिलाफ मिली कुछ सूचना पर विचार करने के बाद निलंबित कर दिया है। न्यायाधीश ने पिछले महीने कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी को ओएमसी अवैध खनन मामले में जमानत दी थी, जबकि उन्होंने ओएमसी घोटाले के अन्य आरोपी आईएएस अधिकारी वाई. श्रीलक्ष्मी की जमानत खारिज कर दी थी। हालांकि, सीबीआई की अपील पर उच्च न्यायालय ने जी. जनार्दन रेड्डी को जमानत देने के आदेश को पांच जून तक के लिए निलंबित रखा था। बीती रात इस संबंध में आदेश जारी करने वाले महापंजीयक (सतर्कता) ने कहा कि न्यायाधीश के खिलाफ मिली सूचना पर विचार करने के बाद उच्च न्यायालय ने फैसला किया कि जनहित में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबन में रखना आवश्यक है। पट्टाभिरामा को निलंबित करते हुए आदेश में आगे कहा गया कि प्रस्तावित अनुशासनात्मक कार्यवाही के निष्कर्ष पर पहुंचने तक वह लगातार निलंबन में रहेंगे। आंध्र प्रदेश प्रशासनिक सेवा नियम-1991 के नियम 8 (1) के तहत न्यायाधीश को निलंबित करते हुए उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि आदेश के प्रभावी रहने के दौरान पट्टाभिरामा इससे पूर्व अनुमति लिए बिना हैदराबाद नहीं छोड़ेंगे। पट्टाभिरामा को यहां गगन विहार में अतिरिक्त विशेष सीबीआई अदालतें खुलने के बाद इस साल अप्रेल में सीबीआई अदालत का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। आदेश में कहा गया कि घटनाक्रम के मद्देनजर सीबीआई मामलों के प्रधान न्यायाधीश ए. पुलैया को सीबीआई मामलों के अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश (प्रथम) के पद का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:44 PM
जामा मस्जिद के शाही इमाम को नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक जामा मस्जिद के निकट कथित रूप से भूमि पर कब्जा करने के मामले में मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी, केन्द्र सरकार और भारतीय पुरातत्व विभाग, (एएसआई) को नोटिस जारी किए हैं। न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने गुरुवार को सुहेल अहमद खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए शाही इमाम के अलावा उनके तीन भाइयों को 12 जुलाई तक जवाब देने को कहा है। इनके अलावा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी नोटिस जारी किया है। अदालत ने पुलिस आयुक्त, एमसीडी और डीडीए को इस मामले में उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। याचिका में आरोप लगाया गया है कि शाही इमाम और उनके भाइयों ने मस्जिद के पास सरकारी भूमि पर कब्जा करके इस वर्ष मार्च और अप्रेल से अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उसने राष्टñपति और प्रधानमंत्री के कार्यालयों तथा कई उच्च अधिकारियों से इस बाबत कई बार शिकायत की, लेकिन शाही इमाम और उनके भाइयों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि शाही इमाम और उनके भाई निजी हित साधने के लिए इस भूमि का इस्तेमाल व्यापारिक कामों के लिए कर रहे हैं। भूमि का इस्तेमाल र्पाकिंग, शादी के पंडाल लगाने और अन्य कामों के लिए किया जाता है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:45 PM
मैक्सिको में वामपंथियों का बढ़ा दबदबा

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ अंतिम चरण में पहुंच गई है और इसमें वामपंथी आंद्रियास मैन्युअल लोपेज ओबराडोर अपनी पकड़ मजबूत बनाते दिख रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि छात्रों के विरोध के चलते मुख्य दावेदार एनरिक पेना नियोतो का आधार खिसकता प्रतीत हो रहा है। छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के चलते पेना नियोतो का प्रचार अभियान पिछले दो सप्ताह में कुछ कमाजोर पड़ गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि नियोतो की इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी की जीत मैक्सिको में फिर से तानाशाही ला देगी। इस पार्टी का पिछले 71 साल से राष्ट्रपति पद पर कब्जा है। लोपेज ओबरोडोर ने कहा कि पेना नियोतो का प्रभाव खत्म हो रहा है । वह पूर्व के सर्वेक्षणों में नियोतो और मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार जोसेफिना वाजक्वेज मोता से पीछे तीसरे नंबर पर चल रहे थे। एक समय तो नियोतो 15 से 20 फीसदी अंकों के साथ बढ़त ले गए थे और लग रहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में वही बाजी मार ले जांएगे। लेकिन दैनिक रिफोर्मा द्वारा जारी नए सर्वेक्षण में नियोतो को केवल 29 फीसदी समर्थन दिखाया गया है जबकि लोपेज 26 फीसदी समर्थन हासिल करने में कामयाब रहे हैं जबकि मोता को केवल 18 फीसदी समर्थन हासिल हुआ है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:47 PM
...तो पाक सरकार बंद कर दे विदेश मंत्रालय : लाहौर हाईकोर्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय ने एक तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि यदि विदेश मंत्रालय के अधिकारी काम नहीं करना चाहते तो सरकार को मंत्रालय बंद कर देना चाहिए। लाहौर की रहने वाली कौसर नाम की एक महिला की याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह तीखा बयान दिया। दरअसल, कौसर की याचिका की बाबत पहले दिए गए अपने आदेशों का पालन विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से न किया गया देख न्यायालय ने सरकार को मंत्रालय बंद कर देने का सुझाव दे डाला। कौसर ने याचिका दायर कर कहा था कि उसने साल 2006 में बांग्लादेशी नागरिक अमीनुल हक से शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद कौसर और उसके पति के बीच तनाव कायम हो गया। नतीजतन हक चुपचाप अपनी चार साल की बेटी शबनम के साथ बांग्लादेश चला गया। उच्च न्यायालय ने इस याचिका की बाबत सरकार को ताजा निर्देश दिए हैं जिसके तहत विदेश मंत्रालय से कहा गया है कि वह कौसर की नाबालिग बेटी को वापस लाने के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों को खत लिखे । ताजा निर्देश दिए जाने के दिन ही अदालत ने इसी मामले में अपने पहले के फरमानों की तामील न होने पर नाराजगी जताई और पाक सरकार से कहा कि यदि विदेश मंत्रालय के अधिकारी काम नहीं करना चाहते तो इसे बंद कर देना चाहिए। कौसर ने अदालत से कहा कि उसने कई दफा पाकिस्तानी और बांग्लादेशी अधिकारियों को खत लिखा लेकिन अब तक उसे कोई जवाब नहीं मिला।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:50 PM
एडवर्ड्स एक मामले में बरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16868&stc=1&d=1338576619

ग्रींसबोरो। किसी जमाने में अमेरिकी राजनीतिक जगत की महत्वपूर्ण हस्ती माने जाने वाले जान एडवर्ड्स को अदालत ने एक मामले में बरी कर दिया है जबकि पांच मामलों में ज्यूरी उनके खिलाफ किसी फैसले पर पहुंचने में विफल रही है। एडवर्ड्स वर्ष 2008 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में थे और उन्हें अपने प्रचार अभियान के लिए मिली अनुदान राशि को अपने गर्भवती प्रेमिका को जनता की नजरों से छुपाने के लिए इस्तेमाल करने का दोषी ठहराया गया था। एक मामले में बरी होने के बाद जज ने पांच अन्य मामलों में जजों के किसी नतीजे पर पहुंचने में विफल रहने पर उसे ‘न्याय की विफलता’ करार दिया। लोगों की नजरों में गिरे एड्वर्ड्स 2007 में वीडियोग्राफर रियेली हंटर के बच्चे के पिता बने थे और उसके बाद से ही उनका राजनीतिक कॅरियर गोते खाने लगा। उन्होंने अपनी कैंसर से पीड़ित पत्नी ऐलिजाबेथ और जनता से अपने इस प्रेम सम्बंध के बारे में झूठ बोला था। ग्रींसबोरो में अदालत के बाहर काफी संयत नजर आ रहे एड्वर्ड्स ने कहा कि अपने पतन के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं लेकिन उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है। वह 2004 में जान कैरी के उप राष्ट्रपति पद की दौड़ में भी रहे थे। एडवर्ड्स ने कहा कि मैं समझता हूं कि मैंने कभी कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया। मैंने ऐसा कुछ किया है जो गलत है और मेरे पापों के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है। भर्राए गले से एडवर्ड्स ने सार्वजनिक रूप से चार वर्षीय फ्रांसिस क्वीन को अपनी बेटी स्वीकार किया जिससे कभी उन्होंने इन्कार कर दिया था। इस पूरे संघर्ष में समर्थन के लिए अपने परिजनों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि और सबसे अंत में, मेरी प्यारी क्वीन के प्रति मैं आभारी हंू जिसे मैं सबसे अधिक प्यार करता हूं। नार्थ कैरोलिना के 58 वर्षीय पूर्व सीनेटर को यदि अपने प्रेम सम्बंध को छुपाने के लिए दस लाख डॉलर की राशि का जानबूझकर इस्तेमाल करने का दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें 30 साल की सजा हो सकती है। अभी तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या अभियोजक मामले की फिर से सुनवाई की अपील करेंगे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:53 PM
मुबारक के मुकदमे के फैसले से बंट सकता है मिस्र

काहिरा। होस्नी मुबारक पर चल रहे मुकदमे का शनिवार को आने वाला फैसला उन्हें दोषी ठहराए या नहीं, दोनों ही सूरतों में मिस्र में ध्रुवीकरण गहरा सकता है। मिस्र में राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में पहले ही राजनीतिक तनाव बहुत बढ़ा हुआ है। इस दौड़ में मुबारक के पूर्व प्रधानमंत्री एक इस्लामिक राजनेता के सामने हैं। 84 वर्षीय मुबारक ऐसे पहले अरबी नेता हैं जिन पर उनके अपनी जनता द्वारा मुकदमा चलाया जा रहा है। मुबारक पर 900 लोगों की हत्याओं में भागीदारी के आरोप हैं। ये हत्याएं पिछले साल तब की गईं थीं जब मिस्र के लोगों ने उनके खिलाफ बगावत कर दी थी। इसके बाद मुबारक को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। दोषी करार दिए जाने पर मुबारक को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। इन हत्याओं के अलावा उनपर अपने दो बेटों गमाल और अला और एक पारिवारिक मित्र के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप हैं। यह पारिवारिक मित्र फिलहाल फरार है। मुबारक के शासन के मुखर आलोचक के रूप में देश भर में प्रसिद्ध जॉर्ज इस्हाक कहते हैं, हम बहुत बेचैनी से फैसले का इंतजार कर रहे हैं। एक सही फैसला भारी प्रतिक्रियाएं लेकर आएगा। मुबारक पर चल रहे मुकदमे पर पूरे देश की नजर है। इस मुकदमे के चलते ही परिवर्तन से गुजर रहे मिस्र में इस बात को लेकर भी तनाव है कि शासन कर रहे फौजी जनरलों से सत्ता किसके पास जाएगी? कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि ये चुनाव विद्रोहियों को चुप कराने के लिए किया जा रहा दिखावा मात्र है। विद्रोहियों की ही मांग थी कि मुबारक से उनके कार्यों के बारे में जवाब मांगा जाए। अस्पताल में लोहे की सलाखों और कंटीली तारों के बीच मुबारक की तस्वीरों को मिस्रवासी इस तानाशाह के निरंकुश और शोषक शासन पर अपनी विजय का प्रतीक मानते हैं। मुबारक ने लगभग 30 साल तक मिस्र पर शासन किया।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:54 PM
अमेरिकी सदन ने गर्भपात विधेयक को किया खारिज

वाशिंगटन। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने एकमात्र लिंग निर्धारण के मकसद से गर्भपात कराने वाले डॉक्टरों पर जुर्माना लगाने और जेल की सजा का प्रावधान करने सम्बंधी विधेयक को खारिज कर दिया है। ‘दी प्रीनेटल नानडिस्क्रिमिनेशन एक्ट’ सदन में 168 मतों के मुकाबले 246 मतों से खारिज हो गया। मानवाधिकार संगठनों और महिला संगठनों ने इस विधेयक का खुला विरोध किया था। व्हाइट हाउस ने भी विधेयक पेश किए जाने के इस प्रकार के कदम का विरोध किया था। व्हाइट हाउस का तर्क था कि एशिया, विशेष रूप से चीन और भारत जैसे देशों से आने वाले प्रवासी चुनिंदा लैंगिक गर्भपात कराने में शामिल रहते हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि प्रशासन सभी रूपों में लैंगिक भेदभाव का विरोध करता है। लेकिन इस विधेयक का नतीजा यह होता कि इस प्रकार के गर्भपात को अंजाम देने वाले डॉक्टर यदि बेहद निजी फैसलों के मकसद का पता लगाने में विफल रहते तो उन्हें आपराधिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ता। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर सभी मामलों में लैंगिक भेदभाव का विरोध करते हैं। इस मामले में हमारा रिकार्ड एकदम साफ है। राष्ट्रपति का रिकार्ड पूरी तरह साफ है। इस विधेयक को पेश करने वाले सांसद ट्रेंट फै्रंक्स का कहना था कि कई शोध पत्रों से यह सबूत मिलते हैं कि चुनिंदा लैंगिक गर्भपात अमेरिका में एशियाई प्रवासी समुदाय में काफी बढ़ रहा है। उन्होंने विधेयक पर मतविभाजन के बाद कहा कि यह विधेयक भले ही पारित होने के लिए जरूरी दो तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर पाया लेकिन मुझे विश्वास है कि रास्ता यहीं बंद नहीं होता। निश्चित ही यह सुनिश्चित करने में सफलता मिलेगी कि केवल लड़की होने मात्र से ही अजन्मी बच्चियों को मौत की सजा नहीं दी जाए। फैं्रक्स ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा द्वारा विधेयक का विरोध किए जाने से वह दुखी हैं क्योंकि यह ऐसा विधेयक है जिससे छोटी बच्चियों को जीने का अधिकार दिए जाने में मदद मिलती। सांसद क्रिस स्मिथ ने भी इसे एक दुखद दिन बताया। उन्होंने कहा कि लैंगिक चयन के आधार पर गर्भपात क्रूरता है। भेदभाव है और यह महिलाओं के प्रति हिंसा है। सरकार में बैठे अधिकतर लोग इस बात से अंजान हैं कि यह आबादी को नियंत्रित करने की सोची समझी योजना है। यह महिलाओं के खिलाफ वास्तविक युद्ध है। सांसद माइक कैली ने कहा कि यह लैंगिक भेदभाव का सर्वाधिक घृणित रूप है और यह मानवता और बच्चियों के खिलाफ ऐसा अपराध है जिसे रोके जाने की जरूरत है। हालांकि नेशनल एशियन पेसिफिक अमेरिकन वीमेन फोरम ने विधेयक के पराजित होने को महिला अधिकारों की जीत बताया है । इनका कहना था कि विधेयक से डॉक्टर नस्ली आधार पर भेदभाव करेंगे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:56 PM
ओबामा की जीत का बिल क्लिंटन को यकीन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16869&stc=1&d=1338576945

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का मानना है कि चुनावी रूझान चाहे प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला दिखा रहे हों लेकिन ओबामा बहुत आसानी से व्हाइट हाउस के लिए दोबारा से चुने जाएंगे। टीवी चैनल पर साक्षात्कार देते हुए क्लिंटन ने कहा कि मुझे अभी भी लगता है कि राष्ट्रपति पांच या छह अंकों से जीत जाएंगे। छह नवंबर को होने वाले चुनावों में ओबामा का सामना रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार मिट रोमनी से है। कुविनीपिएक यूनीवर्सिटी पोलिंग इंस्टीट्यूट के मुताबिक, दक्षिणी राज्य फ्लोरिडा में रोमनी ओबामा से लगभग 47-41 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि पूरे देश में तो ओबामा और रोमनी के मत लगभग बराबर से ही हैं। लेकिन क्लिंटन का मानना है कि इस समय अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तनाव के कारण इन दोनों उम्मीदवारों के समर्थन लगभग बराबर लग रहे हैं। जरूरी नहीं कि नवंबर में भी ऐसा ही रहे। क्लिंटन का मानना है कि अगर ओबामा के समर्थक राष्ट्रपति के तौर पर उनकी उपलब्धियां गिनाने में सफल रहे तो ओबामा पक्के तौर पर दोबारा से राष्ट्रपति बनेंगे।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:56 PM
भागवत गीता के रूसी अनुवाद मामले में अब नहीं होगी आगे कोई अपील

मास्को। रूसी अभियोजकों ने भागवत गीता के रूसी भाषा में अनुवादित संस्करण पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही इस संवेदनशील मामले पर पर्दा डाल दिया गया है जिसने दुनियाभर में हिंदुओं को आक्रोशित कर दिया था। इस मसले के चलते रूस के भारत के साथ सम्बंधों में भी तनाव आ गया था। कानूनी समाचार एजेंसी आरएपीएसआई ने बताया कि साइबेरियाई शहर टोम्स्क में सरकारी अभियोजक इस मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती नहीं देंगे। निचली अदालत ने हिंदू धार्मिक ग्रंथ के रूसी अनुवाद को ‘अतिवादी’ घोषित करने से इन्कार कर दिया था। टोम्स्क क्षेत्रीय सरकारी अभियोजक कार्यालय ने जून 2011 में इस मामले में कदम उठाया था। टोम्स्क सोसायटी फोर कृष्णा कांशियसनेस ने दावा किया था कि अनुवादित संस्करण ‘भागवत गीता ऐज इट इज’ अतिवादी साहित्य है और यह नफरत से भरा है। पुस्तक के रूसी अनुवाद के खिलाफ दायर याचिकाओं को दो अदालतों द्वारा पहले ही खारिज किया जा चुका है।

Dark Saint Alaick
01-06-2012, 11:58 PM
पहली विदेश यात्रा पर बेलारूस पहुंचे पुतिन

मिंस्क। रूस का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर बेलारूस आए व्लादिमीर पुतिन ने यहां के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र लुकाशेंको से मुलाकात के बाद उनकी सरकार को नैतिक समर्थन देने और देश को अधिक रिण उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। लुकाशेंको ने हवाईअड्डे पर पुतिन का स्वागत किया और उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई और उन्होनें संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि रूस और बेलारूस हमारे संघ के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देंगे और इस बाबत प्रतिबंध लागू करने जैसे कड़े कदम उठाएंगे। इन दोनों ही देशों ने बेहतर राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1996 में एक द्विदेशीय संघ का निर्माण निर्माण किया था। पुतिन की बेलारूस यात्रा ऐसे समय पर हुई है, जब इस पूर्व सोवियत गणराज्य में मानवाधिकारों की खराब स्थिति का हवाला देकर यूरोपीय संघ ने इस पर आर्थिक प्रतिबंध थोप दिए थे। हालांकि विपक्षी नेता आंद्रेई सन्निकोव की रिहाई के बाद यूरोप और बेलारूस के सम्बंध बेहतर हुए हैं। वायस आफ रशिया के अनुसार पुतिन बेलारूस यात्रा के बाद फ्रांस और जर्मनी के लिए रवाना होंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने के बाद पुतिन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से भी मुलाकात करेंगे। पुतिन के सहायक यूरी उशाकोव ने बताया कि इन दोनों यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के दौरान वह रूस, यूरोपीय संघ सहयोग, यूरो, अटलांटिक सुरक्षा सहयोग और दूसरे क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि पुतिन ने सात मई को रूस के छठवें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। इसके अगले ही दिन उन्होंने दिमित्री मेदवेदेव को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। पुतिन इसके बाद अपने कैबिनेट को नियुक्त करने की मुहिम में जुट गए थे और जीआठ देशों के सम्मेलन में उन्होंने मेदवेदेव को भेज दिया था।

Dark Saint Alaick
02-06-2012, 12:04 AM
फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं लूला डा सिल्वा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16870&stc=1&d=1338577437

रियो डे जेनेरो। कैंसर से पीड़ित रहे ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइस इनास्यो लूला डा सिल्वा ने देश में दो वर्षों बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में उम्मीदवारी दर्ज कराने की इच्छा व्यक्त की है। सिल्वा ने ब्राजील के एसबीटी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम ओ रातीनो में कहा कि अगर मौजूदा राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ आगामी चुनावों में दोबारा उम्मीदवारी पेश करने की इच्छुक नहीं होंगी, तो यकीनन मुझे ही चुनाव में उतरना पड़ेगा । मैं नहीं चाहता हूं कि देश की बागड़ोर विपक्षी सोशल डेमोक्रेसी पार्टी के पास चली जाए। इस्पात मजदूर के तौर पर अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत करने वाले डा सिल्वा ब्राजील की वर्कर्स पार्टी के सदस्य हैं। वह वर्ष 2002 में देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। वह इस पद पर 31 दिसंबर 2010 तक बने रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इसे अपनी पार्टी की ही रोसेफ को सौंप दिया था। ब्राजील के संविधान के अनुसार किसी भी राष्ट्रपति को लगातार चार-चार वर्षों के दो कार्यकाल पूरे करने की अनुमति है। हालांकि दो कार्यकाल पूरे हो जाने के बाद चार वर्षों का अंतराल देकर दोबारा चुनाव लड़ा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बेहद रौबदार आवाज के लिए पहचाने जाने वाले डा सिल्वा को पिछले वर्ष के आखिर में ग्रासनली का कैंसर होने का खुलासा हुआ था। कैंसर बेहद शुरुआती चरणों में ही था और उनकी कीमोथैरेपी चिकित्सा तुरंत शुरु कर दी गई थी। उनके कैंसर से पूरी तरह उबरने की बात कही जा रही है, जिसके बाद वह आसानी से राजनीतिक जीवन में वापसी कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
02-06-2012, 12:17 AM
अदालत ने कैद की सजा को सामाजिक सेवा में बदला

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के दोषी एक युवक को सुनाई गई सात दिन कैद की सजा में इस शर्त पर छूट दे दी है कि वह मंदिर में सेवा करेगा और ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात पुलिस की सहायता करेगा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस सी राजन ने इंद्रपुरी निवासी सुरेश कुमार को जेल की सजा से छूट दे दी। अदालत ने उसे सुधरने का मौका देते हुए तीन दिनों तक सुबह दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस आयुक्त यातायात को रिपोर्ट करने को कहा। इस दौरान वह ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस की सहायता करेगा। अदालत के अनुसार डीसीपी उसे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले किसी ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात करेंगे। वह तीन दिनों तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक यातायात पुलिस की मदद करेगा। एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे सात दिन कैद की सजा सुनाई थी। अदालत ने सुरेश को एक महीने तक सप्ताह में एक दिन साई बाबा मंदिर में सेवा करने का भी आदेश दिया। इसके पहले 20 अप्रेल को मजिस्ट्रेट अदालत ने शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने के आरोप में उसे सात दिनों की जेल और एक हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी।

Dark Saint Alaick
02-06-2012, 11:33 PM
जय शीन की इच्छा, आवारा कुत्तों को गोद लें प्रशंसक

नई दिल्ली। ब्रितानी भारतीय गायक जय सीन अपने प्रशंसकों को पालतू पशुओं को खरीदने के बजाय आवारा कुत्तों और बिल्लियों को खरीदने के लिये प्रेरित कर रहे हैं । पशुओं के लिये काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था पीपुल्स फॉर इथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) से जुड़े 31 वर्षीय गायक ने आवारा कुत्तों और बिल्लियों के लिये एक विज्ञापन में हिस्सा लिया है । सीन ने कहा, ‘अभिभावकों को शायद यह नहीं पता है कि वे एक दुकान से पशुओं को खरीदने के बजाय एक आश्रय स्थल जाकर वहां से उन्हें गोद ले सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
02-06-2012, 11:34 PM
बिगबेन का नया नाम होगा एलिजाबेथ टावर

लंदन। लंदन का मशहूर बिगबेन टावर जल्द ही एलिजाबेथ टावर के नाम से जाना जाएगा । महारानी की हीरक जयंती के मौके पर यह कदम उठाया जा रहा है। ‘डेली मेल’ के मुताबिक, सिंहासन पर छह दशक पूरा करने के अवसर पर महारानी एलिजाबेथ को संसद द्वारा अभूतपूर्व सम्मान देने के प्रस्ताव का प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, निक क्लेग और एड मिलिबैंड ने समर्थन किया है। ब्रिटिश संसद का संचालन मंडल हाउस आफ कॉमंस आयोग इस महीने के आखिर में बैठक करेगा, जिसमें 96 मीटर लंबे घंटाघर का नाम ‘एलिजाबेथ टावर’ करने का फैसला किये जाने की संभावना है। अखबार ने कहा कि महारानी को सम्मान प्रदर्शित करने के लिए नाम बदलने के इस अभियान पर अब तक कुल 331 सांसदों ने दस्तखत किया है।

Dark Saint Alaick
02-06-2012, 11:35 PM
प्रचार से जगन की अनुपस्थिति में उनकी मां, बहन चमके

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले से वाई एस जगनमोहन रेड्डी के 12 जून को होने वाले उपचुनावों में प्रचार की उम्मीदों को भले ही झटका लगा हो लेकिन यह झटका उनकी पार्टी के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही जगन सोमवार से चंचलगुडा जेल में बंद हैं। बहरहाल जगन की अनुपस्थिति में उनकी विधायक मां वाई एस विजया और बहन शर्मिला पार्टी के प्रचार का जिम्मा संभाल रही हैं और अगर उनके रोड शो में उमड़ रही भीड़ को संकेत मानें तो इसका काफी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की विधवा विजया मतदाताओं से भावनात्मक अपील कर रही हैं वही शर्मिला अपने भाषणों से मतदाताओं को प्रभावित कर रही हैं । जगन जहां सीबीआई की पूछताछ का सामना करेंगे वहीं मां-बेटी कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन पर सवाल खड़े करेंगी।

Dark Saint Alaick
02-06-2012, 11:56 PM
जूनियर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
जांच कर रहा है भारतीय खेल प्राधिकरण

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कुश्ती के कोच को निलंबित कर दिया है, क्योंकि उनके अंतर्गत ट्रेनिंग ले रही चार लड़कियों ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ये आरोप लड़कियों ने लखनऊ में हाल में लगे शिविर के दौरान लगाये। कजाखस्तान में होने वाली एशियाई जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप से पहले अंडर 19 टीम का शिविर यहां लगाया गया था। यह मामला खेल मंत्री अजय माकन तक पहुंचाया गया और अब साइ की तीन सदस्यीय समिति इसकी जांच कर रही है जिसकी अध्यक्षता लखनउ की निदेशक रचना गोविल कर रही हैं। साइ के महानिदेशक देश दीपक वर्मा ने प्रेट्र से कहा, ‘हम 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे । यह काफी गंभीर और नाजुक मामला है। कोच को टीम के साथ विदेश जाने से रोक दिया गया है। जब तक मामला लंबित है, उसे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। वह लड़कियों के साथ नहीं जायेंगे, जब तक उन पर आरोपों की जांच नहीं हो जाती।’ उन्होंने कहा, ‘जिन लड़कियों ने कोच के खिलाफ आरोप लगाया था, वे टीम के अन्य सदस्यों के साथ कजाखस्तान के लिये रवाना हो चुकी हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कोच आपत्तिजनक टिप्पणी करता था । हम इस शिकायत की विस्तृत जांच कर रहे हैं।’ यह घटना 30 अप्रैल से 25 मई तक चले शिविर के दौरान हुई।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:01 AM
इस साल आईफा में नहीं दिखेंगे शाहरुख

मुंबई। यश चोपड़ा की एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण अभिनेता शाहरूख खान इस साल सिंगापुर में आईफा समारोह में मौजूद नहीं रहेंगे। पिछले साल समारोह में शरीक होने वाले अभिनेता इस सप्ताहांत शूटिंग के लिए लंदन रवाना होंगे जहां वह अपने परिवार और बच्चे आर्यन और सुहाना से मिलेंगे। उनके प्रतिनिधि ने कहा, ‘आईफा में शाहरुख खान और उनके परिवार के मौजूद रहने को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच अफवाह है, लेकिन स्पष्ट किया जाता है कि शाहरुख यश चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग करेंगे।’ आगामी कुछ दिनों में उनके साथ अदाकारा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी जुड़ जाएंगी। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी और यश चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशक के तौर पर वापसी करेंगे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:02 AM
पांच दिनों तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे जगन

हैदराबाद। वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी को आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय से शनिवार को कोई राहत नहीं मिली। उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए जगनमोहन को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में सौंप दिया। उच्च न्यायालय ने जगन की याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने की मांग की थी। न्यायमूर्ति बी. चंद्रकुमार ने अपने आदेश में कहा कि सीबीआई तीन जून से सात जून तक जगन से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने तीन दिन की गहन पूछताछ के बाद जगन को 27 मई को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई की अदालत ने अगले दिन उन्हें 11 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जगन इस समय चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। न्यायमूर्ति चंद्र कुमार ने अपने आदेश में कहा कि मामले में जब प्रभावशाली लोग शामिल हों तो सीबीआई को जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने का अधिकार है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:02 AM
दुर्घटनाएं रोकने के लिए रेलवे लाएगी नई प्रणाली

वाराणसी। रेल दुर्घटनाएं रोकने के लिए रेलवे नई तकनीक अपनाने पर विचार कर रही है। इसके अंतर्गत यूरोपीय देशों की तर्ज पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए इंजनों में ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम (टीपीडब्ल्यूएस) लगाया जाएगा। रेल मंत्रालय इसके लिए फ्रांस सहित कई यूरोपीय देशों के साथ बात कर रहा है। दून एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल मेहरांव (जौनपुर) का दौरा करने के बाद वाराणसी के लंका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों का देखने आए रेल मंत्री मुकुल राय ने कहा कि एंटी कोलिजन डिवाइस (एसीडी) दुर्घटनाएं रोकने में नाकाम रहा है। रेलवे अब दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नई तकनीक टीपीडब्ल्यूएस लगाने पर विचार कर रहा है। इसका उपयोग भारतीय रेलवे के लिए उपयुक्त साबित होगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता है। इसे देखते हुए सिस्टम जल्द से जल्द 20 हजार ट्रेनों में लगाने का काम रेलवे पूरा करेगी। उन्होंने देहरादून एक्सप्रेस हादसे में आतंकी संगठनों का हाथ होने की आशंका जताई और कहा कि हादसे की जांच से पहले इस तरह की पूर्व घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे पहले भी इसी स्थान पर वर्ष 2002 व 2005 में श्रमजीवी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। राय ने दून रेल दुर्घटना के पीछे प्रतिबंधित संगठन सिमी का हाथ होने का इशारा किया। उन्होंने कहा कि रेलवे इंटेलिजेंस के अफसर भी दबी जुबान में कह रहे है कि सिमी ने हिजबुल मुजाहिदीन, बांग्लादेश या इंडियन मुजाहिदीन से दून रेल हादसे को अंजाम दिलाया होगा। वर्ष 2005 की घटना में भी सिमी का हाथ होने की बात सामने आई थी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच रेलवे की उच्चाधिकार प्राप्त समिति से कराई जाएगी। दुर्घटना के कारणों की जांच उत्तर रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त राजकुमार कर्दम भी अलग से करेंगे और दस दिनों में रेल मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:04 AM
विस्फोट से जेल का वाहन उड़ाया, 25 घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर जेल की गाड़ी को उड़ा दिया, जिसमें 25 लोग घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर है। जबकि 19 अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के पास जोबा गांव के निकट नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर जेल के एक वाहन को उड़ा दिया। वाहन में सवार छह पुलिसकर्मी और 19 कैदी घायल हो गए। अग्रवाल ने बताया कि जगदलपुर केंद्रीय जेल से आज मामले की सुनवाई के लिए 19 कैदियोंं को जेल के वाहन से कोंडागांव भेजा गया था। वापसी के दौरान जब वाहन कोंडागांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर जोबा गांव के करीब पहुंचा तो नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी, वाहन चालक और एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा तीन जवानों को गंभीर हालत में रायपुर भेजा गया है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:04 AM
मौसम से सम्बंधित आंकड़े इकठ्ठा करेगी ‘बादल भौतिकी प्रयोगशाला’

पुणे। पश्चिमी घाट पर्वत शृंखला के पहाड़ी स्थल महाबलेश्वर में ‘बादल भौतिकी प्रयोगशाला’ की स्थापना की गई है। देश में अपनी तरह की इस पहली प्रयोगशाला में मानसून के मौसम के दौरान अलग-अलग पर्यावरण स्थितियों में बादलों के ‘वृद्धि और क्षय’ से सम्बंधित आंकड़े जुटाए जाएंगे। वर्तमान में यह प्रयोगशाला महाबलेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भवन में काम कर रहा है। नए परिसर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे जल्द ही वहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा। समुद्र तल से 4710 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस प्रयोगशाला में उच्च स्तर के यंत्र लगाए जाएंगे। 35 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस प्रयोगशाला में एक स्काई इमेजर लगाया जाएगा और बादलों की लगातार निगरानी के लिए पास के मंधार डेवी पहाड़ी पर एक एक्स-बैंड रडार भी लगाया जाएगा। इस प्रयोगशाला के प्रबंध का काम पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम संस्थान (आईआईटीएम) देखेगा। संस्थान के परियोजना प्रभारी डॉक्टर जी. पांडिथुराई ने कहा कि मानसून के मौसम में बादल समुद्र तल से 1000 से 1500 मीटर की ऊंचाई पर होते हैं। महाबलेश्वर में बादल सतह पर होते हैं, अरब सागर के ऊपर बनने वाले मानसूनी बादल पहले इस पहाड़ी स्थल पर आते हैं, यह इसका एक अतिरिक्त लाभ है। साथ ही इससे अध्ययन के लिए विशेष अवसर मिलते हैं। यह प्रयोगशाला दुनिया भर में स्थित अपने तरह की गिनी-चुनी प्रयोगशालाओं में से एक है। आईआईटीएम के वैज्ञानिकों ने कहा कि यह प्रयोगशाला भारत में वायुमंडलीय विज्ञान के इतिहास में मील का पत्थर होगी और यह महाराष्ट्र के लिए भी गौरव की बात है। मानूसन के मौसम में आईआईटीएम के दस वैज्ञानिकों के साथ कई शोध छात्र नियमित रूप से यहां काम करेंगे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:05 AM
दो रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली। पेट्रोल कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई दरें शनिवार मध्यरात्रि से लागू होंगी। उद्योग सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.68 रुपए प्रति लीटर घटाए हैं। इसमें कर शामिल नहीं है। इसमें दिल्ली में वैट की 20 फीसद कटौती को जोड़ने के बाद कुल कटौती 2 रुपए प्रति लीटर बैठेगी। पिछले सप्ताह पेट्रोल कीमतों में 7.54 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73.18 रुपए लीटर हो गया था। इस कटौती के बाद यहां पेट्रोल का दाम घटकर 71.18 रुपए लीटर रह जाएगा।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:05 AM
राजधानी दिल्ली में अन्ना-रामदेव का अनशन आज

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव संप्रग विरोधी अपने प्रदर्शनों को तेज करने के उद्देश्य से रविवार को यहां पर एक दिन के लिए अनशन पर बैठेंगे। गत एक वर्ष में ऐसा पहली बार होगा जब दोनों सार्वजनिक मंच पर नजर आएंगे। जंतर-मंतर पर रविवार को होने वाले इस प्रदर्शन में ऐसी संभावना है कि रामदेव 2014 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति की घोषणा करेंगे। एकदिवसीय अनशन का आयोजन विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने की मांग करने और भ्रष्टाचार और भ्रष्ट प्रणाली के खिलाफ किया गया है। रामदेव के भारत स्वाभिमान आंदोलन की ओर से इस तरह के प्रदर्शनों का आयोजन राज्यों की राजधानियों में भी किया जाएगा। हजारे और रामदेव के साथ इस अनशन में टीम अन्ना सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय के भी शामिल होने की संभावना है। यह भी गौर करने वाली बात होगी कि सरकार से कई मुद्दों पर भिड़ने वाले सेवानिवृत्त सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह भी क्या इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। रामदेव के साथ सम्बंध को लेकर पूर्व में टीम अन्ना में काफी हलचल थी, क्योंकि इसके एक धड़ा योग गुरु के साथ किसी तरह के सम्बंध के खिलाफ था, क्योंकि वह भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे। अनशन पर बैठने से पहले रामदेव और हजारे राजघाट जाएंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने व्यापक व्यवस्था की है। दिल्ली पुलिस कर्मियों के अलावा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों की तैनाती की गई है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:06 AM
चीन के सैन्य खर्च में वृद्धि को लेकर चिंतित है भारत : एंटनी

सिंगापुर। भारत ने चीन के सैन्य खर्चों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई, लेकिन साथ ही कहा कि वह चीन को खतरा नहीं मानता। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि चीन ने अपनी सैन्य क्षमताएं बढ़ा ली हंै और रक्षा पर खर्च में और वृद्धि की है। हम इसे लेकर चिंतित हैं। हालांकि भारत हथियारों की होड़ में विश्वास नहीं करता, लेकिन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हम भी अपने तरीके से अपनी सीमाओं पर अपनी सैन्य क्षमताओं को मजबूत कर रहे हैं। एंटनी ने कहा कि भारत चीन के साथ स्थिर सम्बंध चाहता है और दोनों देशों ने सैन्य सहयोग शुरू कर दिया है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:07 AM
समुद्री मार्गों पर सब का समान अधिकार हो : एंटनी
वार्षिक सुरक्षा मंच में चीनी जमावड़े की तरफ किए स्पष्ट संकेत

सिंगापुर। दक्षिण चीन सागर क्षेत्र को लेकर जारी विवादों के बीच भारत ने कहा है कि समुद्री स्वतंत्रता केवल कुछ देशों के विशेषाधिकार में नहीं आ सकती और समुद्री मार्गों पर सभी का इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिए। क्षेत्र में चीनी जमावड़े की तरफ स्पष्ट संकेत करते हुए रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि ‘वैश्वीकरण और परस्पर निर्भरता के इस युग में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वैश्विक सुरक्षा के लिए देशों के अधिकार और विस्तृत वैश्विक समुदाय की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है। सिंगापुर में आयोजित वार्षिक सुरक्षा मंच में एंटनी ने कहा कि भारत ने हमेशा समुद्री स्वतंत्रता से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का पालन किया है और इनकी वकालत की है। साथ ही जहां जरूरी हुआ वहां भारत ने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता पर जोर दिया। इस संगोष्ठी में दक्षिण चीन सागर से सम्बंधित हालिया घटनाएं चर्चा के केंद्र में रहीं। इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने इसी सम्मेलन में कहा कि अमेरिका आने वाले सालों में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपने कई युद्धपोत तैनात करेगा, क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच कई मुद्दों पर मतभेद है, इनमें दक्षिण सागर चीन का मुद्दा भी शामिल है। ‘समुद्री स्वतंत्रताओं की सुरक्षा’ पर भारतीय पक्ष रखते हुए एंटनी ने कहा कि समुदी सुरक्षा के मुद्दे हमारे लिए रणनीतिक प्राथमिकता बन गए हैं। विशेषकर व्यापार, वाणिज्य, हाइड्रोकार्बन संसाधन, आतंकवाद, समुद्री डकैती और मादक पदार्थों की तस्करी के लिहाज से इनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हिंद महासागर और मलक्का जलडमरू मध्य से होकर जाने वाले समुद्री मार्ग दक्षिणी चीन सागर से जुड़े हैं और इनसे होकर 90 प्रतिशत वैश्विक व्यापार होता है। इस लिहाज से दक्षिण चीन सागर बहुत महत्वपूर्ण है। एंटनी ने कहा कि इस विषय के दो आवश्यक पहलू हैं। पहला पहलू हमारे क्षेत्रों की सुरक्षा से एवं समुद्री खतरों से जुड़ा है और दूसरा पहलू पारंपरिक समुद्री स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए सभी के समान अधिकारों के संरक्षण से सम्बंधित है। एंटनी ने चीन और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन ‘आसियान’ के सदस्य देशों से दक्षिण चीन सागर विवाद को आपस में चर्चा कर सुलझाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत चर्चा में शामिल सभी पक्षों के प्रयासों और हाल ही में चीन और आसियान के बीच ‘2002 डिक्लरेशन आफ कंडक्ट आफ पार्टीज’ समझौते के दिशा निर्देशों पर बनी सहमति का स्वागत करता है। एंटनी ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि ये मुद्दे बातचीत के द्वारा सुलझा लिए जाएंगे। चीन के रक्षा बजट में हुई वृद्धि को लेकर एंटनी ने कहा कि भारत चीन को खतरा नहीं मानता। एंटनी ने दोनों देशों के बीच स्थिर और प्रगतिशील संबंधों का समर्थन किया।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:08 AM
भारत के साथ मजबूत सुरक्षा सम्बंध स्थापित करेगा अमेरिका : पेनेटा

सिंगापुर। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा कि नई दिल्ली के उनके दौरे पर भारत के साथ मजबूत सुरक्षा सम्बंध स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा। पेनेटा ने कहा कि यह दौरा भारत के साथ हमारे मजबूत सुरक्षा संबंधों को स्थापित करने में हमारे हितों की पुष्टि करेगा और मुझे आशा है कि यह 21वीं सदी में सुरक्षा और खुशहाली को लाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल को लेकर अमेरिकी रणनीति के तहत भारत के साथ वियतनाम एवं अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों तथा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के महत्व को रेखांकित किया। पेनेटा पांच जून को भारत का दौरा करेंगी।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:09 AM
हावड़ा रेलवे स्टेशन पर शार्ट सर्किट से आग

हावड़ा। हावड़ा रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा के पास बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अग्निशमन विभाग सूत्रों ने बताया कि स्टेशन के पुराने परिसर में स्थित फूड प्लाजा में बिजली का काम चल रहा था, उसी दौरान चिंगारी देखी गई। आग पर काबू के लिए दमकल गाड़ियां लगाई गई और 30 मिनट के अंदर आग पर नियंत्रण पा लिया गया। आग के कारण जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:09 AM
मथुरा दंगे में मरने वालों की संख्या चार हुई
दो उपद्रवी गिरफ्तार, आरएएफ तैनात

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोसीकलां कस्बे में शुक्रवार को पानी के विवाद पर भड़के दंगे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इस बीच कस्बे में आरएएफ तैनात कर दी गई है तथा दो कथित दंगाइयों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि उक्त घटना के फलस्वरूप बीते दिन दो लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा दो शव शनिवार को बरामद किए गए। शव इस तरह जले हुए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है। घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जगमोहन यादव ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को दो शव कस्बे के बठैन गेट स्थित एक दुकान से मिले। शव बुरी तरह जले हुए हैं और पहचान से परे हैं। उन्होंने करीब दो घंटे तक कस्बे में घूम कर स्थिति का जायजा लिया। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पूरे कस्बे को तीन जोन तथा 12 सेक्टर में विभाजित कर त्वरित कार्य बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति तब बेकाबू हुई जब आसपास के गांवों से लोगों ने यहां आकर सब्जी मण्डी तथा बाजारों पर हमला बोला। इस मामले में पैगांव निवासी दो युवकों देशराज व धनश्याम को तमंचे और कारतूस सहित एक बाइक पर भागते गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व उन्होंने जिला मुख्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में दंगे के कारणों व आगामी कार्रवाई के बारे में चर्चा की।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:10 AM
ब्रह्मेश्वर की शवयात्रा में शामिल समर्थकों ने मचाया उत्पात
आरा से पटना के लिए निकली रणवीर सेना प्रमुख की शवयात्रा

पटना। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर से पटना के बांस घाट के लिए निकली रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की शवयात्रा में शामिल समर्थकों ने उपद्रव और तोड़फोड़ की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरा से पटना के लिए निकली ब्रह्मेश्वर सिंह की शवयात्रा के दौरान शामिल हजारों समर्थकों में से कुछ ने रास्ते में कई स्थानों पर उत्पात मचाया। मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया। सूत्रों ने बताया कि पटना आरा मार्ग में रास्ते में बिहटा में उपद्रवियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. ठाकुर के वाहन के शीशे तोड़ दिए, भाजपा के विधायक अनिल कुमार के साथ धक्का-मुक्की की। उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले। ब्रह्मेश्वर मुखिया की शुक्रवार को आरा शहर में कतिरा मुहल्ले में तड़के गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मुखिया के समर्थकों ने कल शहर में कई स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ की। समर्थकों ने पुलिस महानिदेशक अभयानंद, स्थानीय विधायक संजय सिंह टाइगर और सुनील पांडे के साथ धक्कामुक्की की । कल की घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आरा से लेकर पटना तक मार्ग में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। उपद्रवियों ने पटना में बेली रोड पर कुछ टीवी चैनलों के वाहनों के शीशे तोड़े और मीडियाकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना शहर में शवयात्रा पहुंचने पर उपद्रवियों ने बेली रोड पर एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों ने नया सचिवालय भवन के पास एक अस्थाई पुलिस चौकी में आग लगा दी। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहने के बावजूद पुलिस ने संयम दिखाया और किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। उपद्रवियों ने पुलिस के साथ साथ आम लोगों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया और सड़कों पर लगाए अवरोधकों को उलट दिया।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:11 AM
आंध्र प्रदेश में ‘जमानत के बदले धन’ कांड में मंत्री का नाम सामने आया

हैदराबाद। ‘जमानत के बदले धन’ कांड में आध्रप्रदेश के एक मंत्री का नाम भी सामने आया है। आरोप लग रहे हैं कि एक राज्य मंत्री भी इस समूचे प्रकरण में शामिल थे। जमानत का यह मामला खनन माफिया गली जनार्दन रेड्डी से जुड़ा है। आंध्र प्रदेश के एक मंत्री और कुरनूल के रहने वाले इरासू प्रताप रेड्डी कानून और न्याय मामलों के मंत्री हैं। वह जनार्दन रेड्डी से जुड़े हुए हैं। इरासू के खिलाफ आरोप है कि वह जेल में बंद खनन माफिया और सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश पट्टाभी रामा राव के बीच ‘मध्यस्थता करने वाले लोगों’ में शामिल थे। यह मध्यस्थता रेड्डी की जमानत सुनिश्चित कराने के लिए थी, जिसके लिए कई करोड़ रुपए का समझौता किया गया। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने सीबीआई द्वारा दो दिन पहले इस कांड का पता लगाए जाने के बाद सीबीआई के प्रथम अतिरिक्त विशेष अदालत न्यायाधीश पट्टाभी रामा राव को निलंबित कर दिया था। न्यायमूर्ति रामा राव, पूर्व न्यायाधीश टी. वी. चलापति राव और अन्य के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई ने कहा कि उसने इस कांड में शामिल लोगों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए हैं और उसे उच्च न्यायालय को सौंप दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई इस कांड की जांच कर रही है। इस बीच इरासू ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा कि यदि उनके खिलाफ आरोप साबित होता है तो वह हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देंगे। अपने गृह जिले से हैदराबाद पहुंचे मंत्री इरासू ने मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी को इस मुद्दे पर अपनी ‘सफाई’ दी। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को सबकुछ स्पष्ट रूप से बता दिया है। इरासू ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘पूरी तरह से झूठे’ हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:13 AM
नई विज्ञान एवं तकनीक नीति बना सकती है सरकार : प्रधानमंत्री

कोलकाता। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार एक वर्ष के अंदर नई विज्ञान एवं तकनीक नीति बना सकती है, ताकि विकेन्द्रीकृत तरीके से सार्थक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि एक वर्ष के अंदर हम नई विज्ञान एवं तकनीक नीति बनने की उम्मीद करते हैं जो 2003 के वर्तमान नीति दस्तावेजों का नवीन रूप होगा। देश एवं दुनिया में तेजी से बदलते वैज्ञानिक वातावरण के परिपे्रक्ष्य में ऐसा किया जा रहा है। भारतीय विज्ञान कांग्रेस संगठन (आईएससीए) के शताब्दी समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि इस शताब्दी वर्ष को हमने भारत में विज्ञान वर्ष घोषित करने का निर्णय किया है। हमारी सरकार ने भारतीय विज्ञान में जितना निवेश किया है उतना कभी पहले नहीं हुआ। कई वर्षों तक हमारे उच्च वैज्ञानिक एवं तकनीक आधारभूत संरचनाओं में क्षमताएं सीमित थीं। डॉ. सिंह ने कहा कि हमने विश्वस्तरीय संस्थान बनाए, लेकिन हमने विज्ञान एवं तकनीक का उपयोग विकास की प्रक्रिया में उतना नहीं किया जितना होना चाहिए था। ‘उच्च प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा एवं कुपोषण जैसी स्वास्थ्य चुनौतियों के लिए हम विशेष सत्रों का आयोजन करेंगे। हम उन विषयों पर जोर देंगे जो विज्ञान को देश के समन्वित ग्रामीण विकास से जोड़ता हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष से प्रतिवर्ष सौ डॉक्टोरल शोध फेलोशिप योजना शुरू की जाएगी, जो विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय एवं भारतीय उद्योग परिसंघ की भागीदारी से होगी। डॉ. सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत सर आशुतोष मुखर्जी का जिक्र करते हुए की। मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति थे। उन्होंने अपने भाषण का समापन जवाहर लाल नेहरू का जिक्र करते हुए किया, जिन्होंने 1938 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस की बैठक में कहा था, ‘भविष्य उन लोगों का है जो विज्ञान से दोस्ती करेंगे।’

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:14 AM
गिलगित बाल्टिस्तान प्रतिनिधियों ने की अमेरिकी समर्थन की मांग

वाशिंगटन। बलूचिस्तान के बाद अब गिलगित बाल्टिस्तान में असंतोष बढ़ रहा है और स्थानीय प्रतिनिधियों ने विवादित क्षेत्र के लोगों द्वारा आत्मनिर्णय के अधिकार के समर्थन के लिए अमेरिका के समर्थन की मांग की है। यहां मिल रही खबरों के मुताबिक, इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गिलगित बाल्टिस्तान यूनाइटेड मूवमेंट (जीबीयूएम) के अध्यक्ष मंजूर हुसैन परवाना से गिलगित में 31 मई को मुलाकात की। परवाना ने कहा कि आत्म निर्णय का अधिकार दिए जाने से इन्कार किया जाना और स्थानीय राष्ट्रीयता तथा सांस्कृतिक पहचान का क्षरण गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों के लिए दो मुख्य मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता और क्षेत्र की सामरिक भौगोलिक स्थिति स्वतंत्र देश की अर्हताओं को पूरा करता है। अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक में परवाना के साथ गिलगित और बाल्टिस्तान के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जीबीयूएम अध्यक्ष मंजूर हुसैन परवाना ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां, सेना और राजनीतिक दल गिलगित बाल्टिस्तान के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करते हैं। एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसियों भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान से भातृपूर्ण सम्बंधों की उम्मीद रखते हैं और ऐसी उम्मीद नहीं रखते कि वे हमें उपनिवेश के जैसा व्यवहार करेंगे। हमारे पड़ोसियों सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हमारे स्वतंत्र देश के तौर पर रहने की इच्छा का सम्मान करना चाहिए। परवाना ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गिलगित बाल्टिस्तान दोनों की स्थिति पर ध्यान दिए जाने और समान व्यवहार करने की अपील की अन्यथा क्षेत्र के लोगों को अभिव्यक्ति, प्रेस और राजनीतिक क्रियाकलापों की आजादी के बिना दयनीय जीवन जीना जारी रखना पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:14 AM
‘ग्रेट बैरियर रीफ’ पर बढ़ रहा है खतरा : यूनेस्को

सिडनी। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ को गैस और खनन से बचाने के लिए आस्ट्रेलिया से निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया। यूनेस्को ने कहा है कि विश्व की इस सबसे विशाल मूंगा चट्टान को अभी इतना खतरा नहीं है कि उसे ‘जोखिम’ में होने की श्रेणी में रखा जाए लेकिन पर्यटन, खनन और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की परियोजनाओं के बढ़ने से ऐसा हो सकता है। यूनेस्को विश्व विरासत समिति ने आगाह किया है कि पानी की गुणवत्ता घटने एवं जलवायु परिवर्तन से पहले ही इसे काफी खतरा है और इन परियोजनाओं से खतरा और बढ़ जाएगा। आस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री टोनी बुर्के ने इस बात को स्वीकार किया और कहा कि वह इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:15 AM
कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले की जांच में आएगी तेजी
सीबीआई ने दिए संकेत

नई दिल्ली। सीबीआई ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले की तेजी से जांच करने के संकेत दिए हैं। सीबीआई ने जांच में तेजी लाने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इससे सम्बंधित दस्तावेजों का अवलोकन कर रही है। जांच एजेंसी इस मामले में पहले ही प्रारंभिक शिकायत दर्ज कर चुकी है। केंद्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) ने इस मामले की जांच के लिए इसे सीबीआई को भेजा था। सीबीआई सूत्रों ने शनिवार को यहां इस आशय के संकेत देते हुए बताया कि कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले की जांच शुरूकर दी गई है और इसमें तेजी लाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सीबीआई के निदेशक ए. पी. सिंह ने इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। वर्ष 2004 से 2009 के दौरान हुए कोयला ब्लाक आवंटन से सरकारी खजाने को दस लाख 70 हजार करोड़ रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। यह कथित घोटाला उस अवधि में हुआ जब यह मंत्रालय स्वयं प्रधानमंत्री के पास था। इसी वजह से प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम ने डॉ. मनमोहन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों के एक दल से इस घोटाले की जांच कराने की मांग की थी। हालांकि प्रधानमंत्री ने इस आरोप का करारा जवाब देते हुए कहा कि यदि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हुए तो वह सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:16 AM
राहुल फूकेंगे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह
कांग्रेस महासचिव दो दिवसीय कर्नाटक यात्रा पर

बेंगलूरु। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की आज से शुरू हो रही दो दिवसीय कर्नाटक यात्रा से राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आने की संभावना है जो सत्तारूढ़ भाजपा के आंतरिक कलह का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल की यात्रा के ठीक पहले कांग्रेस को भी तगड़ा झटका लगा जब विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्धारमैया 11 जून को विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव में अपने उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. एम. इब्राहिम को नामित नहीं किए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। राहुल यहां युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह दावनगेरे जाएंगे, जहां वह जिला कांग्रेस समितियों के प्रमुखों और प्रखंड अध्यक्षों से मिलेंगे। युवक कांग्रेस नेता मोहन असुंदी ने यहां कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि राहुल गांधी की यात्रा से संगठन में नई जान आएगी। पार्टी का विकल्प हुबली और दावगेरे काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन क्षेत्रों में लिंगायत की अच्छी आबादी है। कर्नाटक में भाजपा कठिन दौर से गुजर रही है और पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा लिंगायत नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने दोबारा मुख्यमंत्री नियुक्त नहीं करने पर राष्ट्रीय नेतृत्व को चुनौती दी है। कांग्रेस को उम्मीद है कि भाजपा की अंतर्कलह से उसे फायदा होगा अगले साल विधानसभा चुनावों में उसकी सत्ता में वापसी हो सकती है। पार्टी को भाजपा के आंतरिक कलह का फायदा चिकमगलूर-उडूपी लोकसभा उपचुनाव में मिला जब उसके उम्मीदवार जयप्रकाश हेगड़े विजयी हुए। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा है। यह सीट मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने खाली की थी। कांग्रेस येदियुरप्पा के कदमों पर भी नजर रख रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह चुप हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:16 AM
इतालवी मरीन अदालत में पेश, मामले की सुनवाई 18 जून तक टली

कोल्लम। स्थानीय अदालत ने दो इतालवी मरीन द्वारा केरल तट पर दो भारतीय मछुआरों को गोलीमार देने के मामले में सुनवाई 18 जून तक टाल दी। दोनों मरीन लातोर मैसीमिलियानो और साल्वातोर गिरोन शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश हुए। यह मामला सुनवाई के लिए सत्र न्यायाधीश पी.डी. राजन के समक्ष आया। अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर दुभाषियों की सूची प्रदान करे जो आरोपियों के लिए अदालती कार्यवाही को इतालवी में अनुवादित करेंगे। इसने अभियोजन से यह भी कहा कि वह आरोपियों को उनकी मांग के अनुरूप आरोप पत्र की प्रतियां प्रदान करे। घटना 15 फरवरी की है जब इतालवी जहाज एनरिका लेक्सी पर तैनात आरोपी दोनों मरीन ने भारतीय मछुआरों की नौका पर गोलीबारी कर दी थी। इस घटना में दो मछुआरे मारे गए थे। आरोपियों को 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। वे तभी से हिरासत में हैं। केरल उच्च न्यायालय ने 30 मई को उन्हें कड़ी शर्तों के साथ जमानत दे दी थी, लेकिन उन्हें अभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हिरासत से बाहर आना है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:17 AM
ग्रामीण क्षेत्रों में कल्याणकारी संदेशों का प्रसार किया जाए : एंटोनी

अजमेर। राजीव गांधी जनसंख्या स्वास्थ्य मिशन के सलाहकार टी.वी. एंटोनी ने अजमेर जिले की ए.एन.एम. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों का आह्वान किया है कि वह ‘बच्चे दो ही अच्छे’ और ‘लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद’ जैसे कल्याणकारी संदेश ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीमित संसाधनों की स्थिति को बेहतर बनाने और काश्तकार की हालत सुधारने के लिए जरूरी है कि इन आदर्श वाक्यों को जनमानस द्वारा आत्मसात किए जाने के प्रयास हों। एंटोनी शनिवार को सूचना केन्द्र में जिले की ए.एन.एम. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं जनसंख्या नियंत्रण, परिवार कल्याण के कार्यक्रम से जुड़े चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन से सीधे जुडेþ होने के कारण घर-घर में परिवार को सीमित रखने, बच्चों का शैक्षिक जीवन और भविष्य बेहतर बनाने, जनसंख्या नियंत्रण में आने वाली समस्याओं को समझने, परिवार नियोजन की अवधारणा समाज और परिवार तक पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाना उनका दायित्व है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम से सभी को जोड़ने की जरूरत पर बल देते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाने वाले बच्चों की पर्याप्त देखभाल करने, नसबंदी के लक्ष्य प्राप्त करने को कहा। एंटोनी के साथ अधिकारियों की बैठक में जिला कलेक्टर मंजू राजपाल ने बताया कि अजमेर जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत एक प्रतिशत वांछित लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं, परिवार नियोजन को फोकस बनाकर चिकित्सा सेवाओं को जन-जन पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जननी शिशु सुरक्षा, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से भी इस कार्यक्रम को बल मिला है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:17 AM
तूफान से भारी तबाही, 10 की मौत
झोंपड़ियां उड़ी, खंभे-पेड़ उखड़े

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले एवं आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार शाम आए चक्रवाती तूफान में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में चक्रवाती तूफान से सलेमपुर क्षेत्र में तीन, देवरिया में तीन, बरहज में दो, रुद्रपुर और भाटपाररानी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हुए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे तेज आंधी एवं चक्रवात से लगभग 24 झोंपड़ियां उड़ गई तथा कई पशुओं की मौत हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए। जिले की बिजली और दूरसंचार की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। अधिशासी अभियंता ए. के. ओझा ने बताया कि देवरिया शहर में लकड़ी और सीमेंट के बिजली के 50 खंभे टूट गए हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली के 250 खंभे गिरे हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:18 AM
नाव पलटी, दो महिलाएं डूबीं

कड्डालूर। कड्डालूर जिले में ओपनारू नदी में शनिवार सुबह एक नाव के पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाएं डूब गई और कई अन्य ग्रामीणों के बहने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आठ व्यक्तियों को बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि 10 महिलाएं और छह बच्चे तैरकर किनारे तक पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जब नाव पलटी तो उस पर कितने लोग सवार थे। यह दुर्घटना उस समय हुई जिले के सांगिलीकुप्पम गांव के निवासी तटवर्ती नोचिकुप्पम में एक मंदिर समारोह में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रहे थे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:18 AM
साम्प्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू जारी

मथुरा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसी कलां कस्बे में दो सम्प्रदायों के बीच हुई हिंसा एवं आगजनी के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया कर्फ्यू शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। शुक्रवार को हुई घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हो गए थे। घायलों में दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों में पीएसी की छह कंपनियां एवं पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कस्बे में ही मौजूद हैं। इस बीच पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोसी की घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस को संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने एवं धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जगमोहन यादव को कोसी कला भेजा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब एक व्यक्ति ने अनजाने में एक धार्मिक स्थल पर रखे पानी का इस्तेमालकर लिया। इस बात पर दो सम्प्रदायों के बीच संघर्ष हो गया, जिससे छह से अधिक दुकानों, मकानों एवं वाहनों को जला दिया गया। इस दौरान लूटपाट की गई तथा जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने दो बैंकों को भी लूटने का प्रयास किया।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:18 AM
दो पक्षों में संघर्ष, युवक की मृत्यु

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में हुई फायरिंग में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यहां बताया है कि जिले के एहबरनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद में पहले पथराव हुआ और बाद में हुई फायरिंग में तेजवीर नाम के युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गई।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:19 AM
सैन्यकर्मी सूचना चुराते पकड़ा
गुप्त सूचनाएं चुराकर पाकिस्तान को देने की फिराक में था

नई दिल्ली। सेना और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर कथित रूप से गुप्त सूचनाएं चुराने और उसे पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई को देने का प्रयास करने वाले सैन्य गुप्तचर इकाई से सम्बंधित एक कर्मी को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुप्तचर सूचना के आधार पर एक जाल बिछाया गया और हवलदार को इस वर्ष अप्रेल में तिरुवनंतपुरम में पकड़कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए सेना को सौंप दिया गया। सूत्रों ने बताया कि हवलदार की पहचान शिवदासन के रूप में की गई है। डीआरआई को सूचना मिली थी कि सैन्य गुप्तचर में कार्यरत एक कर्मी गुप्त सूचना मुहैया कराने को लेकर एक सौदा करने का प्रयास कर रहा है। इस सूचना को सेना अधिकारियों के साथ साझा किया गया और एक जाल बिछाया गया। इसके बाद कर्मी को तिरुवनंतपुरम से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई, क्योंकि डीआरआई के पास इस सम्बंध में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के अधिकार नहीं हैं। सैन्य सूत्रों ने बताया कि हवलदार को हिरासत में रखने के साथ ही उस पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:20 AM
रुचिका गिरहोत्रा के परिवार ने राठौड़ के खिलाफ प्रताड़ना आरोप वापस लिया

चंडीगढ़। रुचिका गिरहोत्रा के परिवार ने हरियाणा के पूर्व डीजीपी एस. पी. एस. राठौड़ के खिलाफ प्रताड़ना आरोप खत्म किए जाने सम्बंधी सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। रुचिका ने हरियाणा के पूर्व डीजीपी राठौड़ द्वारा छेड़छाड़ किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। जांच एजेंसी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस हिरासत में रुचिका के भाई आशु को प्रताड़ित किए जाने की बात को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। इसके अलावा पीड़ित की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर उसके पिता एस. सी. गिरहोत्रा का फर्जी दस्तखत का भी कोई सबूत नहीं है। सीबीआई ने इन दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट 2010 में दाखिल की थी। इसे पंचकुला में सीबीआई अदालत ने कल स्वीकार कर लिया। पंचकुला अदालत के समक्ष पेश गिरहोत्रा और आशु ने सीबीआई के इस कदम पर कोई आपत्ति नहीं जताई। आशु ने आरोप लगाया था कि छेड़छाड़ मामले के बाद राठौड़ के इशारे पर उसके खिलाफ वाहन चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया और हरियाणा पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया। राठौड़ उस समय आईजी रैंक के आधिकारी थे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:21 AM
राहत कार्यों में भूमिका निभा रहे हैं बौद्ध भिक्षु

टोक्यो। जापान में 2011 में आए भूकंप और सुनामी आपदाओं के बाद बौद्ध भिक्षुओं ने अलग-अलग माध्यमों से राहत कार्यों में भाग लिया और लोगों को शांति पहुंचाने के प्रयास किए। उनका योगदान अभी भी जारी है। भूकंप और सुनामी के कारण फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से विकिरण का खतरा सामने आया था। फुकुशिमा प्रीफेक्चर के निहोम्मत्सू में स्थित शिंगयोजी मंदिर के उपप्रमुख पुजारी मिचिनोरी ससाकी ने दान में मिले पैसों और दूसरे कोषों से उपकरण खरीदे थे जिनका प्रयोग खाद्य पदार्थों में रेडियो विकिरण की जांच के लिए किया गया। भिक्षुओं ने लोगों को मानसिक शांति पहुंचाने के लिए भी सभाओं का आयोजन किया। ऐसी सभाएं अभी भी आयोजित की जा रही हैं। अप्रेल में टोक्यो के गिंजा जिले में महिलाएं युवा भिक्षुओं की एक ऐसी ही चर्चा सभा में शामिल हुई। इस सभा में धर्म, जीवन और मृत्यु और कई दूसरे मुद्दों पर चर्चा की गई। इन्हीं महिलाओं में से एक आर्ट गैलरी की मालकिन 30 युकारी तोरी ने कहा कि पिछले साल भूकंप के बाद उन्होंने एक भिक्षु से बात की और उन्हें शांति का अनुभव हुआ। भूकंप और सुनामी के बाद से इस तरह के सत्र नियमित तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें तीन से चार भिक्षु शामिल होते हैं जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच होती है। इस सभाओं में शामिल होने वाले लोगों में अधिकतर औरतें होती हैं। इस तरह की चर्चाओं में अब तक 600 से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं। तोरी ने कहा कि इस तरह की चर्चाएं खासी लोकप्रिय हो रही हैं क्योेंकि लोगों को लगता है कि भिक्षु उनके हर तरह के प्रश्नों पर चर्चा करते हैं। चर्चा में शामिल होने वाली एक 39 वर्षीय महिला ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे यहां पहले आना चाहिए था। वह आपदाओं के बाद दुखी और चिंतित रहने लगी थी। 37 वर्षीय बौद्ध भिक्षु यूजेन हिराई ने कहा कि किसी ने उनसे मृत्यु के भय से सम्बंधित सवाल किए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मनुष्य अकेले जन्म लेता है और अकेले मरता है। इस वजह से हमें नियति का आभारी होना चाहिए कि वह हमें दूसरे लोगों से मिलाती है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:22 AM
तबादला हमारे लिए बड़ा मुद्दा : शीला

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केंद्र द्वारा उनकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का ‘एकपक्षीय’ तबादला किए जाने को लेकर फिर नाराजगी जताई और गृह मंत्री पी चिदंबरम की यह दलील खारिज कर दी कि यह सामान्य प्रशासनिक फेरबदल है। चिदंबरम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर दीक्षित ने कहा कि गृह मंत्री के लिए भले ही यह कोई मुद्दा न हो लेकिन हमारे लिए यह बड़ा मुद्दा है। देर रात के घटनाक्रम में अधिकारियों ने संकेत दिया कि दिल्ली सरकार दिल्ली, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह सिविल सर्विसेज के 25 अधिकारियों को जाने दे सकती है अगर उसे इतने ही अधिकारी बदले में दिए जाएं। इन अधिकारियों का गृह मंत्रालय ने तबादला कर दिया था।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:23 AM
दिल्ली में विधायक को गोली मारी
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जताई चिंता, सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। इण्डियन नेशनल लोकदल के विधायक भरत सिंह को शनिवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस को शक है कि इसके पीछे आपसी रंजिश हो सकती है। विधायक की हत्या के ठीक बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पुलिस आयुक्त को विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। नजफगढ़ के सारंगपुर गांव में सुबह साढ़े आठ बजे विधायक को उनके कार्यालय पर इंतजार कर रहे हमलावरों ने गोली मार दी। इस हमले में भरत के चाचा धर्मपाल को भी गोली लगी हैं। भरत सिंह के भाई कृष्णन पहलवान दिल्ली नगर निगम के पार्षद हैं, जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अधिकारियों के अनुसार, चार पांच लोग नजफगढ़ के विधायक के कार्यालय पर आए और उन पर गोलियों से हमला किया। इस घटना में भरत और धर्मपाल दोनों घायल हो गए। उन्हें माता चनन देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह को दो तीन गोलियां लगी और उनका आॅपरेशन किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिंह सुुबह-सुबह अपने कार्यलय में आकर नजदीकी लोगों से मिलते थे और विमर्श किया करते थे। शनिवार को वह अपने कार्यालय से नीचे उतरे और चार पांच लोगों ने उनका अभिवादन किया। इसके ठीक बाद उन लोगों ने विधायक पर गोलियां बरसा दीं। विधायक अंदर की ओर दौड़े पर हमलावरों ने उनका पीछा किया और गोलियां दागीं। पुलिस आयुक्त बी. के. गुप्ता से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि विधायक की हत्या का प्रयास एक गंंभीर चिंता का मामला है। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आयुक्त से विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया। इनलोद अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि सिंह पर हमला इस बात का संकेत है कि राजधानी में अपराध बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को विधायकों ने बढ़ते खतरे को लेकर अपने लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है। कल ही विधायकों ने सुरक्षा को लकर चिंता जताई थी और आज यह हादसा हो गया। सुरक्षा को जरूर बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुक्त ने उन्हें बताया है कि जिन विधायकों ने सुरक्षा की मांग की थी उन्हें निजी सुरक्षा अधिकारी दिए गए हैं। विशेष सेल और अपराध शाखा इस घटना की तफ्तीश में लग गई है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को बताया है कि यदि किसी विधायक के खतरा है तो उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:29 AM
पाक में अमेरिकी ड्रोन हमले में चार आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में एक अमेरिकी ड्रोन विमान ने एक वाहन को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। टेलीविजन चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह ड्रोन हमला दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य नगर वाना से कुछ दूरी पर स्थित ख्वासीखेल गांव में हुआ। 23 मई के बाद अभी तक छह अमेरिकी ड्रोन हमले हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर हमले उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी में हुए जिसे अमेरिकी और अफगान अधिकारी तालिबान और अलकायदा आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षित पनाहगाह करार देते हैं। अमेरिका ने शिकागो में नाटो सम्मेलन समाप्त होने के कुछ ही समय बाद ड्रोन हमले तेज कर दिए जहां पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए आपूर्ति रास्तों को खोलने के बारे मेंं कोई घोषणा नहीं की। पाकिस्तान ने इन आपूर्ति रास्तों को गत छह महीने से बंद कर रखा है। अफगानिस्तान के लिए आपूर्ति रास्ते को गत वर्ष नवम्बर महीने में नाटो के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के बाद बंद कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:30 AM
पाकिस्तान ने रक्षा बजट 10 प्रतिशत बढ़ाया

पाकिस्तान ने 2012-13 के लिए अपना रक्षा बजट करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ाकर 545 अरब रुपए कर दिया। संसद में पेश आधिकारिक बजट दस्तावेज में कहा गया है कि रक्षा क्षेत्र के लिए 545 अरब रुपए आवंटित किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष के लिए 495 अरब रुपए था। बजट दस्तावेज में कहा गया कि वर्ष 2011-12 के लिए रक्षा पर वास्तविक खर्च 509.32 अरब रुपए था जो आवंटित राशि 495 अरब रुपए के मुकाबले 14.32 अरब रुपए अधिक रहा। इसमें आगे कहा गया है कि सरकार ने वर्ष 2012-13 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के विकास कार्यक्रम के तहत रक्षा डिवीजन की परियोजनाओं के लिए 3.250 अरब रुपए आवंटित किए हैं। इस आवंटन में से 71.7 करोड़ रुपए अंतरिक्ष और ऊपरी जलवायु अनुसंधान आयोग की परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। वर्ष 2012-13 के लिए 2,960 अरब रुपए के केंद्रीय बजट में रक्षा क्षेत्र की हिस्सेदारी 18.4 प्रतिशत है। पाकिस्तान के नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स के लिए 1.347 अरब रुपए अलग रखे गए हैं जबकि 60 करोड़ रुपए नए ग्वादर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए मुहैया कराए गए हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:30 AM
आफरीदी की कुशक्षेम को लेकर अमेरिका ने चिंता व्यक्त की

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तानी डॉक्टर शकील आफरीदी की कुशलक्षेम को लेकर चिंता व्यक्त की है। शकील को राजद्रोह के मामले में 33 साल कैद की सजा सुनाई गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम लोग उनकी कुशलक्षेम को लेकर निश्चित रूप से चिंतित हैं। यह ऐसा मामला है जिसके बारे में हमने विदेश मंत्रालय के उच्च स्तर पर पाक को अवगत करा दिया है। टोनर ने कहा कि अमेरिका ने आफरीदी को सुनाई गई सजा पर स्पष्टीकरण मांगा है जिस पर अभी कोई जवाब नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:31 AM
पाक को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगे : अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन/इस्लामाबाद। अमेरिका के दो शीर्ष सांसदों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से अनुरोध किया है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी तरह की सहायता पर तब तक रोक लगा दी जाए जब तक देश उस चिकित्सक को रिहा नहीं कर देता जिसने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद की थी । सांसद रैंड पाल एवं डाना रोहरबाशेर ने ओबामा को लिखे पत्र में कहा है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जब तक डॉ. शकील आफरीदी को जेल से रिहा नहीं कर दिया जाता तब तक पाकिस्तान को इस वित्तीय वर्ष में उसे दी जाने वाली विदेशी सहायता राशि पर रोक लगा दी जाए। हमें ना केवल पाकिस्तान बल्कि उन सभी देशों को एक संदेश देना चाहिए जो अमेरिकी सहायता का इस्तेमाल अमेरिका की वैश्विक हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए करने का प्रयास कर रहे हैं। पत्र की एक प्रति मीडिया को जारी की गई। दोनों सांसदों ने कहा कि आफरीदी ने प्रत्येक घर में टीकाकरण अभियान चलाकर बहादुरी से उस ऐबटाबाद परिसर के निवासियों की पहचान करने के लिए अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियों की बहादुरी से मदद की जिसकी पहचान बाद में ओसामा के घर के रूप में हुई।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:35 AM
ओबामा टीम ने आउटसोर्सिंग के मुद्दे पर रोमनी पर हमला बोला

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार गरमाने के साथ राष्ट्रपति बराक ओबामा की टीम ने उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर हमला बोल दिया है और आरोप लगाया है कि जब वह मैसाचुसेट्स के गवर्नर थे तो उन्होंने नौकरियों की आउटसोर्सिंग की थी। डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस मुद्दे पर मैसाचुसेट्स प्रतिनिधि सभा के सदस्य पैट्रिसिया ए हेडाड की मदद ली। हेडाड ने कहा कि रोमनी गवर्नर पद के प्रत्याशी के रूप में कर्ज घटाने का वायदा किया था, लेकिन उन्होंने किया क्या? हम पर देश में सबसे ज्यादा कर्ज का बोझ बढ़ गया। उन्होंने हमारे बच्चों के लिए क्या छोड़ा, सबसे अधिक कर्ज जो वे अपने जीवन में देखेंगे। उन्होंने कहा कि रोमनी ने उस विधेयक को वीटो किया जो मैसाचुसेट्स राज्य में आउटसोर्सिंग को रोक सकता था। लेकिन मैसाचुसेट्स के लोगों की सेवाएं लेने के स्थान पर उन्होंने भारत के एक काल सेंटर की सेवा ली। भारत वह स्थान है जहां आपकी नौकरियां चली गईं। यदि आप बेरोजगार हैं तो भारत वह स्थान है जहां आपको काम के लिए बात करनी पड़ेगी। हेडाड ने कहा कि रोमनी के कार्यकाल के दौरान निजी क्षेत्र में नौकरियां छह गुना तेजी से बढ़ीं और राष्ट्रमंडल का कर्ज 16.4 प्रतिशत तक बढ़ गया।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:36 AM
ओबामा और मिट रोमनी के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला

वाशिंगटन। अमेरिका में एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया है कि नवम्बर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच कड़े मुकाबले के आसार हैं। सीएनएन ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर ओबामा और रोमनी में से किसी के भी पक्ष में स्पष्ट लाभ की स्थिति नहीं है। सीएनएन ओआरसी इंटरनेशनल सर्वेक्षण के अनुसार 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का कहना है कि यदि नवम्बर की बजाय चुनाव आज हो जाए तो वे ओबामा के पक्ष में वोट देंगे, जबकि 46 प्रतिशत ने कहा कि वे रोमनी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। ओबामा के पक्ष में तीन प्रतिशत का स्तर सर्वेक्षण की नमूना प्रक्रिया में त्रुटि की संभावना के दायरे में आता है। सीएनएन द्वारा इससे पहले अप्रेल में कराए गए सर्वेक्षण में ओबामा के पक्ष में नौ प्रतिशत अधिक झुकाव था। सीएनएन के चुनाव निदेशक कीटिंग हालैंड ने कहा कि कौन उम्मीदवार अर्थव्यवस्था को अच्छी तरह समझता है, इस मुद्दे पर बराबर की टक्कर नजर आई । 45 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि ओबामा और 45 प्रतिशत ने कहा कि रोमनी। राष्ट्रीय चुनावों पर नजर रखने वाली ‘रीयलक्लीयरपॉलिटिक्स डॉट कॉम’ के अनुसार ओबामा रोमनी से आंकड़ों में महज 2.5 प्रतिशत आगे हैं जो त्रुटि रहने की संभावना के दायरे में आता है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:36 AM
अर्थव्यवस्था तेजी से आगे नहीं बढ़ रही है : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पिछले कुछ साल में देश की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय प्रगति तो हुई है लेकिन यह पर्याप्त तेजी से आगे नहीं बढ़ रही है। ओबामा ने अपने गृह नगर शिकागो में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हम इतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं जितना कि हमें करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रोजगार के बारे में जो रिपोर्ट आई है वह निराशाजनक है। इसका कारण यूरोप की घटनाएं हैं। हम वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े हुए हैं। अत: जब भी कुछ अटलांटिक के आसपास होगा, पूरे प्रशांत महासागर में इसका झटका महसूस किया जाएगा। वाहन क्षेत्र की स्थिति में सुधार का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा कि हालांकि उनके प्रशासन ने अर्थव्यवस्था के विकास लिए सही निर्णय किया लेकिन ऐसे कदम हमेशा लोकप्रिय नहीं होते। उन्होंने कहा कि उन्हीं निर्णयों के कारण हम फिर से दुनिया के सभी देशों को निर्यात करने लगे हैं और हम फिर से वृद्धि के रास्ते पर लौट आए हैं और रोजगार का सृजन पुन: होने लगा है। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले दो साल में 40 लाख से अधिक रोजगार का सृजन हुआ। पिछले छह महीने में ही 800,000 रोजगार सृजित हुएं। 1990 के दशक के बाद रोजगार में यह सबसे तेज वृद्धि है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:37 AM
अमेरिका एशिया प्रशान्त क्षेत्र में तैनात करेगा सेना

सिंगापुर। दक्षिण चीन सागर को लेकर एशियाई देशों के साथ चीन के साथ बढ़ते टकराव के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने एशिया प्रशान्त क्षेत्र में देश की नई सामरिक रणनीति का पहली बार विस्तृत ब्यौरा देते हुए ऐलान किया है कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में देश के 60 प्रतिशत जंगी बेडे तैनात तथा छह विमान वाहक पोत तैनात होंगे। हालांकि पेनेटा ने बताया कि अमेरिका चीन को विश्व शक्ति बनने से रोकने के लिए एशिया में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि दक्षिण चीन सागर समेत विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ अमेरिका के मतभेद हैं। एशिया प्रशान्त के 30 देशों के सुरक्षा मंच संगरीला वार्ता के सिंगापुर में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश अपने नौसैनिक बेडे की तैनाती करेगा ताकि वर्ष 2020 तक उसके 60 प्रतिशत जंगी बेडे एशिया प्रशान्त क्षेत्र में पहुंच जाएं। अमेरिकी नौसैना इस क्षेत्र में अपने विमान वाहक पोतों की संख्या को बरकरार रखेगी। उसके 11 में से छह विमान वाहक पोत इस क्षेत्र के लिए सुरक्षित किए गए हैं लेकिन यूएसएस एंटरप्राइस के इस वर्ष कामकाज बंद कर देने से इनकी संख्या कम होकर पांच हो जाएगी। वर्ष 2015 तक नए विमान वाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के तैयार हो जाने पर इनकी संख्या फिर छह हो जाएगी। सिंगापुर रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश इस क्षेत्र में द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय संयुक्त सैन्याभ्यासों की संख्या में भी वृद्धि करेगा। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका ने पिछले वर्ष इस क्षेत्र में इस तरह के 172 सैन्याभ्यास किए थे। अमेरिकी नौसेना के जहाज निर्माण के मार्च में जारी अनुमानों के अनुसार मार्च तक नौसेना के पास 282 जहाजों का बेडा था लेकिन अगले दो वर्षों में यह कम होकर 276 हो जाएगा लेकिन बाद में इसमें बढोत्तरी करके इनकी संख्या 300 करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय कठिनाइयों और इनकी लागत पहले से ज्यादा बढ़ने के कारण यह लक्ष्य हासिल करने मेंं मुश्किलें आ सकतीं हैं। पैनेटा में इस सिलसिले में एशिया-प्रशान्त क्षेत्र में जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फिलिपीन्स और आस्ट्रेलिया के साथ गठबंधन सम्बन्धी संधियों और भारत, सिंगापुर, इंडोनेशिया तथा अन्य देशों के साथ साझेदारी के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इन देशों के साथ सहयोग करके सैन्य मौजूदगी बढ़ाएगा। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के साथ उसका इस प्रकार का समझौता है कि वह उसके साथ मिलकर बारी-बारी से सैन्य तैनाती कर सकता है। फिलिपीन्स के साथ भी इस तरह का समझौता किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:38 AM
पाक में पत्रकारों की बढ़ती हत्या चिंताजनक

संयुक्त राष्ट्र । प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनेस्को ने पाकिस्तान में पत्रकारों की हत्या की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए वहां की सरकार से पिछले माह दो पत्रकारों की हत्या मामले की जांच करने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन, यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने यहां जारी बयान में पाकिस्तान में स्थिति को खतरनाक बताया। बोकोवा ने कहा कि पाकिस्तान में जिस तादाद में पत्रकारों को अपनी जान की कीमत देकर कर्तव्यपालन करना पड़ रहा है। वह खतरनाक है। यूनेस्को के अनुसार पेशावर स्थित एक्सप्रेस टीवी के पत्रकार अब्दुल रजाक गुल 19 मई को मृत पाए गए। एक दिन पहले जब वह घर लौट रहे थे तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया था। उनके शव पर घाव के निशान थे जिससे साफ था कि उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी गई थी।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:39 AM
पाक के पंजाब प्रांत में बिजली की जबर्दस्त कटौती

लाहौर। संघीय सरकार द्वारा पंजाब प्रांत में अत्यधिक बिजली कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने यहां राज्य के लोगों की तकलीफ जानने के लिए मिनार ए पाकिस्तान स्मारक में टेंट कार्यालय स्थापित किया है। शरीफ ने साथ ही अधिकारियों को प्रांत के सरकारी कार्यालयों में वातानुकूलित प्रणाली का प्रयोग नहीं करने का भी आदेश दिया है। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता शरीफ ने कहा कि बिजली की कमी से जूझ रहे लोगों की तकलीफ जानने के मकसद से मैंने टेंट कार्यालय स्थापित किया है। शरीफ प्रांत में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन में भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नीत संघीय सरकार के खिलाफ ‘लांग मार्च ’ के लिए लोगों से भी तैयार रहने को कहा है। उन्होंने पीपीपी अध्यक्ष और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी तथा उनके सहयोगियों को ‘अली बाबा और 40 चोर’ की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गलत नीतियों और ‘लूटपाट’ ने ‘देश को अंधेरे में धकेल’ दिया है। शाहबाज ने कहा कि जब तक प्रांत की बिजली समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक ‘टेंट कार्यालय’ मिनार ए पाकिस्तान स्मारक में बना रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली की कटौती का असर उद्योगों पर पड़ रहा है। पानी लोगों के जीने के लिए बहुत जरूरी है लेकिन बिजली की कटौती से लोग इस मूलभूत आवश्यकता से भी वंचित हैं। शरीफ ने कहा कि यह समय भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ और राष्ट्रीय समस्याओं के लिए आवाज उठाने का है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:39 AM
पूर्वात्तर राज्यों के प्रतिनिधि दल ने की शेख हसीना से वार्ता

अगरतला। देश के पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के मुख्यमंत्रियों सहित 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। उद्योग मंडल इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स (आईसीसी) के अधिकारियों ने यहां इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईसीसी ने ही हसीना और पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधिमंडल के बीच यह मुलाकात ढाका में 31 मई से शुरू हुए इंडो बांग्लादेश व्यापार मेले के दौरान आयोजित कराई थी। इस मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे दोनों देशों के बीच सामाजिक एवं सांस्कृतिक मेलजोल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय के सीमावर्ती क्षेत्र में अधिक संख्या में हाट, बाजार, खोलने, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी मात्रा में उपलब्ध बांस का बांग्लादेश द्वारा इमारती लकड़ी के रूप में प्रयोग किए जाने, पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ढाका-सिलहट-शिलौंग-गुवाहाटी बस सेवा शुरू करने, बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति समस्या को ध्यान में रखते हुए अरुणाचल प्रदेश के साथ मिलकर पनबिजली परियोजनाएं शुरूकरने, बांग्लादेश के आशुगंज बंदरगाह पर भारतीय व्यापारियों के लिए बुनियादी सुविधाएं स्थापित करने और त्रिपुरा तथा बांग्लादेश के बीच बस सेवा स्थापित करने के बारे में बातचीत हुई।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:40 AM
फिलीपीन तूफान में 30 लापता, सैकड़ों फंसे

मनीला। फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान मवार के चलते भारी वर्षा होने से 30 मछुआरे लापता हैं जबकि सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं जिससे उड़ानें और जहाज रद्द करने को मजबूर होना पड़ा है। मौसम ब्यूरो ने कहा कि तूफान से मुख्य दक्षिणी लुजान द्वीप और मध्य विसायस प्रांत का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ और पूरे रात में वहां 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। आपदा राहत एजेंसियों ने बताया कि कम से कम दो घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जबकि बंदरगाहों में कम से कम 500 लोग फंसे हुए हैं क्योंकि तटरक्षक बलों ने यात्री जहाज को रवाना होने से रोक दिया। मनीला के सिविल डिफेंस के प्रमुख बेनिटो रामोज ने स्थानीय रेडियो पर कहा कि समुद्र में तूफान में फंसने की वजह से पूर्वी कैटानडुआनिस द्वीप से 30 मछुआरे लापता हो गए हैं। उन्होंने बताया कि खोज और राहत अभियान जारी हैं। हालांकि खराब दृश्यता के चलते तटरक्षक बल कर्मी हवाई खोज नहीं चला पाए हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:40 AM
मुबारक को आजीवन कारावास

काहिरा। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को पिछले साल सत्ता विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या में संलिप्तता का दोषी पाते हुए एक अदालत ने शनिवार को पूर्व तानाशाह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बीमार चल रहे 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति के अलावा पूर्व गृह मंत्री हबीब अल आदली को भी उम्रकैद की सजा सुनाई। हालांकि अदालत ने छह पूर्व पुलिस कमांडरों को बरी कर दिया। अदालत ने साथ ही मुबारक के बेटों अला और गमाल के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया। मिस्र में 18 दिन चले विद्रोह में 800 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी जिसके बाद 11 फरवरी 2011 को मुबारक को अपना पद छोड़ना पड़ा था। मुबारक और अल आदली को सजा सुनाते हुए न्यायाधीश अहमद रफात ने कहा कि 10 महीने चली यह सुनवाई निष्पक्ष रही। उन्होंने कहा कि मिस्र की जनता को मुबारक के शासन में 30 साल तक कष्ट सहने पड़े। गृह मंत्रालय ने अदालत के परिसरों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे। न्यू काहिरा की पुलिस अकादमी की दीवारों को चार मीटर बढ़ाया गया है और इसके ऊपर एक मीटर तक कांटेदार तार लगाए गए हैं। अदालत ने साथ ही सुनवाई को कवर करने के लिए किसी अन्य को इजाजत नहीं दी और केवल सरकारी टेलीविजन को ही इसकी अनुमति थी। फैसला सुनाने के बाद, अदालत में विरोधी गुटों में हाथापाई देखने को मिली।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:41 AM
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव भाजपा में शामिल

जालंधर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की अनदेखी करने तथा पार्टी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी के एक पदाधिकारी ने आज कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का ‘कमल’ थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव तथा जालंधर निवासी शिव वर्मा आज प्रदेश भाजपा महासचिव मंजीत सिंह राय, प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया और जिलाध्यक्ष सुभाष सूद की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर कालिया ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा में गठबंधन की जीत हुई है, इसी प्रकार निगम चुनावों में भी जनता कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर देगी। दूसरी ओर शिव वर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। इससे मैं परेशान था। पैसे लेकर निगम चुनावों में टिकट बांटे जा रहे हैं। इन सब बातों से आहत होकर मैंने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में जाने का फैसला किया है। मैं पूरी लगन से पार्टी के लिए काम करूंगा।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:42 AM
लास वेगास शो में भारतीय आभूषणों की प्रदर्शनी

वाशिंगटन। भारत के शीर्ष आभूषण निर्माताओं के डिजाइन किए गए आभूषण तथा ब्रांड को लास वेगास में प्रदर्शित किया जा रहा है। यह वैश्विक आभूषण हब के रूप में भारत की स्थिति मजबूत करने की कोशिश है। सरकार ने जेसीके लास वेगास 2012 में भागीदारी को ‘इंडिया शो’ का नाम दिया है, जो कल शुरू हुआ। वर्ष 2011 में भारत के हीरे तथा हीरे के आभूषण का निर्यात 2011 में 8 अरब डालर रहा। इसी अवधि में भारत को होने वाला अमेरिकी निर्यात 4.6 अरब डालर था। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत की राजदूत निरूपमा राव ने किया। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी मौजूद थीं। जेसीके लास वेगास 2012 शो में 65 अग्रणी भारतीय निर्यातक भाग ले रहे हैं। इस शो में आभूषण डिजाइन में भारतीय कारीगरों के हुनर को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया है। उद्घाटन समारोह में राव ने कहा कि भारत तराशे गए हीरे के बड़े विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है। हम इस प्रकार के हीरे की वैश्विक आपूर्ति में करीब 85 प्रतिशत का योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही हम तराशे गए हीरे के तीसरे सबसे बडेþ उपभोक्ता हैं। भारत सरकार तथा अन्य संबंधित पक्षों के मजबूत प्रयासों से भारत का रत्न एवं आभूषण क्षेत्र करीब 13 प्रतिशत सालाना दर से बढ़ रहा है। फिलहाल यह क्षेत्र करीब 36 अरब डालर का है। निरूपमा ने कहा कि यह शो हीरे तथा स्वर्ण आभूषण के भारतीय आपूर्तिकर्ताओं तथा अमेरिका एवं अन्य अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के बीच मजबूत वाणिज्यिक संबंध जोड़ेगा।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:42 AM
मलेशिया करेगा 2013 एशिया कप हाकी की मेजबानी

इपोह (मलेशिया)। एशियाई हाकी महासंघ ने मलेशिया को 2013 एशिया कप हाकी की मेजबानी सौंपी है। इस टूर्नामेंट के जरिये 2014 विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया जा सकता है। यह लगातार दूसरा अवसर है जबकि मलेशिया महाद्वीपीय चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। मलेशियाई हाकी परिसंघ इसकी मेजबानी करेगा। इपोह में चैंपियनशिप के मैच खेले जाएंगे, जो पहले ही एशिया का सबसे लोकप्रिय हाकी स्थान बन चुका है। एशियाई हाकी महासंघ के अध्यक्ष सुल्तान अजलन शाह की अध्यक्षता में एएचएफ परिषद की बैठक हुई, जिसमें आज यह फैसला किया गया। मलेशिया ने 2009 में कुआन्टन में आखिरी एशिया कप की मेजबानी की थी। पहले सिंगापुर को एशिया कप की मेजबानी सौंपने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन उसकी कम रैंकिंग के कारण उसे इसकी मेजबानी नहीं मिल पाई।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:43 AM
निष्ठा बदलने वाले विधायकों को नोटिस देगी कांग्रेस : रेड्डी

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने कहा कि पार्टी के जो विधायक वाई एस जगनमोहन रेड्डी के प्रति निष्ठा दिखाएंगे, उनके खिलाफ कांग्रेस अयोग्यता याचिकाएं दाखिल करेगी। रेड्डी ने यहां तटीय जिलों के संवाददाताओं से कहा कि निष्ठा बदलने वाले विधायकों को पार्टी की ओर से अयोग्यता के लिए नोटिस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां 12 जून को 18 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की खातिर प्रचार कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:44 AM
महिला अधिकारी को अश्लील एसएमएस भेजने का आरोपी गिरफ्तार

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक युवक द्वारा एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को अश्लील एसएमएस भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार मोबाइल फोन पर महोबा जिले की एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को अश्लील एसएमएस भेजने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी डॉ. काजल के आदेश पर पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। आरोपी पुलिस की पूछताछ में खुद को निर्दोष बता रहा है। महिला अधिकारी इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर रही है। उन्होंने बताया कि भण्डरा गांव के निवासी राजू के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह पिछले तीन दिन से मोबाइल फोन पर एक आला प्रशासनिक अधिकारी को लगातार एसएमएस करके अश्लील टिप्पणियां कर रहा है। उसके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर खोजबीन की गई। डॉ. काजल ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला पूरी तरह पुष्ट होने के बाद आरोपी के खिलाफ न सिर्फ मामला पंजीकृत कराया जाएगा, बल्कि उसे जेल भी भेजा जाएगा।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:44 AM
इराक में विभिन्न हमलों में चार की मौत : अधिकारी

बगदाद। मध्य इराक में बम हमले और गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में एक पुलिस कर्नल और एक सैन्य अधिकारी शामिल हैं। गृह मंत्रालय और एक चिकित्सा सूत्र ने बताया कि बगदाद में राशिद सब्जी बाजार में सड़क के किनारे बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन घायल हो गए। सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बंदूकधारी ने उत्तरी बगदाद में साब इलाके में एक पुलिस कर्नल की काम पर जाते समय गोलीमार कर हत्या कर दी। प्रांतीय सुरक्षा कमान केन्द्र के कर्नल मोहम्मद दुलाइमी ने बताया कि आज सुबह एक बंदूकधारी ने सेना के खुफिया विभाग के कैप्टन की गोली मारकर हत्या कर दी। फल्लुजा अस्पताल के डॉक्टर असम अल-हदीती ने कैप्टन की मौत की पुष्टि की है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:45 AM
राज्य निर्माण को लेकर पटेल के बयान पर भाजपा ने बोला हमला

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल के राज्य गठन को लेकर दिए कथित बयान को लेकर भाजपा ने उन पर हमला बोल दिया है। पटेल की सफाई के बाद भी भाजपा उन्हें इस मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करने में जुटी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एंव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामसेवक पैकरा से लेकर भाजपा के निचले स्तर तक के नेताओं ने पटेल को उनके बयान के लिए आड़े हाथों लिया है। इस विवाद की शुरुआत भोपाल में पटेल की प्रेस कान्फ्रेंस में राज्य गठन को लेकर की गई टिप्पणी से हुई। मीडिया के एक हलके में आई खबरों के मुताबिक पटेल ने इसमें रमन सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ राज्य को लेकर जो सपना देखा गया था, वह पूरा नहीं हो पाया, इसलिए उन्हें लगता है कि अच्छा होता, अगर मध्य प्रदेश का विभाजन नहीं होता। इस बयान पर सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पटेल ने यह बयान देकर छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया है। उनका यह बयान राज्य में आठ साल से सत्ता के बाहर बैठी कांग्रेस की हताशा का भी परिचायक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कर्मों से सत्ता से बाहर है। इसमें आखिर राज्य के लोगों का क्या दोष है? मुख्यमंत्री के बयान के बाद मसले को राजनीतिक रूप लेता देख कर पटेल ने कल जारी बयान में सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को कतिपय समाचार पत्रों ने गलत रूप देकर प्रकाशित किया। राज्य गठन के लिए सभी प्रक्रियाओं में उन्होंने 1990 से लेकर राज्य गठन तक हर जगह भाग लिया और राज्य गठन के बाद सर्वाधिक खुश होने की कतार में भी वह थे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने बगैर तथ्यों को जाने राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रतिक्रिया दी है, जिसे उचित नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि सही मायने में छत्तीसगढ़ियों का कौन शुभचिन्तक है, भाजपा या कांग्रेस राज्य की जनता भली-भांति समझती है और आने वाले दिनों में बताएगी। पटेल की इस सफाई के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि पटेल अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री और छत्तीसगढ़िया थे, लेकिन उस दौरान राज्य के साथ हो रहे सौतले व्यवहार पर चुप्पी साधे थे। राज्य में भाजपा के आठ साल के शासन में सभी क्षेत्रों में प्रगति से वह निराशा में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा के महामंत्री शिवरतन शर्मा ने अलग से जारी बयान में पटेल के बयान को दुर्भाग्यजनक करार देते हुए कहा कि विरासत में छत्तीसगढ़ को नक्सली समस्या देने वाले कांग्रसियों की सोच अनसुलझी हुई है। वे हमेशा इस समस्या का राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं। अलग राज्य बनने से सबसे ज्यादा पीड़ा कांग्रेसियों को हो रही है, क्योंकि वह कभी नहीं चाहते थे कि मध्य प्रदेश से अलग छत्तीसगढ़ राज्य बने।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:45 AM
क्वेटा में कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी ने क्वेटा के नवान किली इलाके में पुलिसकर्मी को गोली मार दी। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त कांस्टेबल की मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:46 AM
बैंकाक में होगी जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र की अगले दौर की वार्ता

पेरिस। संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेन्शन आफ क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) ने कहा कि जलवायु पर अगले दौर की वार्ता 30 अगस्त से पांच सितंबर तक बैंकाक में होगी। यूएनएफसीसीसी ने बान में जारी एक बयान में कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर की यह वार्ता संयुक्त राष्ट्र इकोनॉमिक एण्ड सोशल कमिशन फॉर एशिया एंड द पेसिफिक (यूएनईएससीएपी) में होगी। यूएनएफसीसीसी के 195 सदस्य अपनी वार्षिक शीर्ष स्तरीय वार्ता के लिए 26 नवंबर से सात दिसंबर तक कतर के दोहा शहर में मिलने वाले हैं। वार्ता का लक्ष्य ग्रीस हाउस प्रभाव वाली गैसों के मामले में नए वैश्विक समझौते को मूर्त रूप देना है। यह समझौता 2015 तक होना है तथा यह 2020 से लागू होगा।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:46 AM
अमेरिका ने रूस पर लगाया असद को हथियार मुहैया कराने का आरोप

ओस्लो। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आरोप लगाया कि रूस लगातार सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है, जिसने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है। ओस्लो में एक संवाददाता सम्मेलन में हिलेरी ने कहा कि हम जानते हैं कि हथियारों का काफी सतत व्यापार रहा है, यहां तक कि पिछले वर्ष भी, रूस से लगातार हथियार सीरिया जाते रहे हैं। हम यह भी मानते हैं कि रूस से हथियारों की सतत आपूर्ति ने असद की सरकार को मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि रूस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा सीरिया पर प्रतिबंध लगाने की कोशिशों के बीच भी अपना व्यापार जारी रखा ... यह भारी चिंता का विषय है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:46 AM
यमन में अलकायदा ने रिहा किए 27 सैनिक

सना। यमन में अलकायदा से जुड़े एक समूह ने आज 27 सैनिकों को रिहा कर दिया। संगठन ने पिछले महीने यमन के दक्षिणी हिस्से में एक सैन्य शिविर पर अचानक हमला कर इन्हें बंदी बना लिया था। गौरतलब है कि अबयान प्रांत के झिंजिबार में सात मई को हुई इस घटना में 20 सैनिक मारे गए थे। अंसर अल-शरिया ने पत्रकारों को ईमेल के जरिए भेजे गए एक बयान में कहा कि उसने सैनिकों द्वारा अलकायदा के खिलाफ नहीं लड़ने की कसम लेने के बाद उन्हें रिहा कर दिया है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:47 AM
दिल्ली में पुनर्वास कॉलोनियों के मूल आवंटियों को मिलेगा स्वामित्व

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वर्ष 1960 से 1980 के दौरान विकसित हुई पुनर्वास कालोनियों में मूल आवंटियों को स्वामित्व का अधिकार देने का फैसला किया है। दिल्ली के राजस्व मंत्री ए. के. वालिया ने दिल्ली विधाानसभा में गैरसरकारी कामकाज के दौरान एक सदस्य के प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में यह बात कही। प्रस्ताव में मूल आवंटियों को स्वामित्व का अधिकार देने की मांग की गई थी।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:47 AM
देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं : माकन

जयपुर। केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री अजय माकन ने कहा कि भारत में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है युवकों को तराशने की। माकन उदयपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित प्रथम विराट भारत केसरी दंगल एवं द्वितीय राजस्थान केसरी दंगल के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हो रहे भारत के पारम्परिक खेल कुश्ती दंगल से राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही संसद में पेश किए गए खेल विधेयक से खिलाड़ियों को कई सुविधायें मिलेगी और उन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय में खेलों से जुड़े व्यक्ति नहीं होने से खेलों का उनकी सोच के अनुसार विकास नहीं हो पाया है। वे प्रयास कर रहे हैं कि खेल प्रबंधन में खेलों से जुड़े व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाए, ताकि वे पूरे मन से कार्य कर खेलों को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने घोषणा की कि उदयपुर में कुश्ती के लिए गद्दे शीघ्र उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:47 AM
भ्रष्टाचार में फंसी हैं कांग्रेस और भाजपा : भाकपा

जम्मू। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाया कि दोनों ने अपने शासनकाल में ऐसी नीतियों को लागू किया, जिनसे देश के संसाधनों की लूट हुई। भाकपा के सचिव शमीम फैजी ने आरोप लगाया कि ऐसी नीतियां बनाई गई, जिनसे कारपोरेट क्षेत्र को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ ही भाजपा भी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:48 AM
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आंध्र के मुख्यमंत्री को नोटिस

हैदराबाद। निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी को नोटिस जारी किया है। तिरुपति उपचुनाव को लेकर रेड्डी के खिलाफ आरोप लगा है कि उन्होंने 11 मई को मतदाताओं से कहा था कि धार्मिक शुद्धता को बरकरार रखने के लिए वे कांग्रेस को मत दें। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री को नोटिस का जवाब देने के लिए कल दोपहर 12 बजे तक समय दिया गया है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:49 AM
स्थानीय निकाय के चुनाव में आरक्षण को चुनौती वाली याचिकाएं खारिज

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय के चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति आर.के. अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति एम. अहमद ने कृष्णगोपाल वार्ष्णेय और कुछ अन्य लोगों की याचिकाओं पर यह आदेश दिया कि इस पर कुछ नहीं किया जा सकता, क्योंकि चुनाव की प्रक्रिया निर्धारित है और इसी महीने मतदान होने वाला है। राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय के चुनाव में अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया था।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:49 AM
भारत ने होउला नरंसहार की स्वतंत्र जांच के पक्ष में मतदान किया

नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सीरिया के होउला नरसंहार की स्वतंत्र जांच के लिए आदेश देने संबंधी प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। जिनीवा स्थित इस संस्था में भारतीय राजदूत ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जांच आयोग उन लोगों का पता लगाने में कामयाब रहेगा, जो इन जघन्य हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष जांच की प्रक्रिया में सहयोग देंगे। पिछले दिनों सीरिया के होउला में हुए नरसंहार में 108 लोग मारे गए थे, जिनमें 49 बच्चे शामिल थे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:50 AM
बंद पर शीला की टिप्पणी की मल्होत्रा ने की आलोचना

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बंद पर की गई टिप्पणी पर आज आपत्ति जताई और मांग की कि सीएनजी पर लगाया गया वैट तत्काल वापस लिया जाए। एक बयान में उन्होंने कहा कि दिल्ली बंद को नाकाम बताने की शीला की टिप्पणी की वह आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में हुई वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों को विधानसभा से निष्कासित किया गया और सभी भाजपा विधायकों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:50 AM
रेड बुल के साथ ही रहना चाहते हैं वेटेल

लंदन। दो बार के विश्व चैम्पियन सेबेश्चियन वेटेल ने उन खबरों को खारिज किया कि वह फेरारी से जुड़ने जा रहे हैं और कहा कि वह रेड बुल से ही जुड़े रहेंगे। उन्होंने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह उस टीम को छोड़ने को तैयार नहीं हैं, जिसने अब तक उनके पूरे कैरियर में मुश्किल समय में साथ निभाया है। वेटेल का रेड बुल से करार 2014 में समाप्त होगा। वेटेल ने कहा कि मैंने अपने पूरे कैरियर में रेड बुल का हेलमेट पहना है। इसलिए मेरे लिए दूसरी टीम की कल्पना करना भी मुश्किल है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:50 AM
जयललिता ने आनंद के लिए की दो करोड़ के पुरस्कार की घोषणा

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के पांचवीं बार विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीतने के लिये दो करोड़ रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मुख्यमंत्री जे. जयललिता उन्हें दो करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।’ जयललिता ने कल आनंद की उपलब्धि की प्रशंसा की थी और कहा था कि उन्होंने तमिलनाडु, अपने शहर और भारत का नाम रौशन किया है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:51 AM
भारत एक मजबूत और कार्यशील लोकतंत्र : अमेरिका

वाशिंगटन। भ्रष्टाचार को लेकर भारत में लोगों के शांतिपूवर्क प्रदर्शन के अधिकार का समर्थन करते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह देश कार्यशील और एक मजबूत लोकतंत्र है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भारतीय लोगों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन का अधिकार उनके अधिकारों के दायरे में आता है और हम उसका समर्थन करते हैं। यह कार्यशील लोकतंत्र का एक हिस्सा है। टोनर ने कहा कि वास्तव में, हम लोग भारत को एक कार्यशील लोकतंत्र के रूप में देखते हैं।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:51 AM
गाजा में हिंसा, इसरायल सैनिक और दो फलस्तीनियों की मौत

गाजा सिटी। गाजा में हिंसा में एक इसरायल सैनिक और दो फलस्तीनियों की मौत हो गई। सेना ने बयान में कहा कि गाजा पट्टी से इसरायल में घुसपैठ कर रहे एक आतंकवादी ने इसरायली सैनिकों पर गोलीबारी कर दी। सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें आतंकी मारा गया। कट्टरपंथी इस्लामी जेहाद समूह ने मारे गए फलस्तीनी की पहचान अपने 20 वर्षीय सदस्य अहमद नसीर के रूप में की। मारे गए इसरायली सैनिक की पहचान 21 वर्षीय नितनेल मोशियाशविली के रूप में हुई है। घटना के बाद इसरायली विमानों और टैंकों ने गाजा पट्टी में गोलाबारी की। एक हवाई हमले में तीन फलस्तीनी घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई ।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:52 AM
नाइजीरिया में अपहृत इतालवी इंजीनियर रिहा

रोम। इस हफ्ते की शुरुआत में मध्य नाइजीरिया में अपहृत एक इतालवी इंजीनियर को रिहा कर दिया गया है। इटली के विदेश मंत्री गुयिलिओ टेरजी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी अंसा ने अपनी खबर में कहा कि विदेश मंत्री ने नाइजीरिया के क्वारा राज्य में अपहृत हुए इंजीनियर मोडेस्तो डी गिरोलामो की रिहाई पर संतोष जताया। अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि किसने गिरोलामो का अपहरण किया था। विदेश मंत्री ने रिहाई के लिए सहयोग को लेकर नाइजीरियाई प्रशासन की प्रशंसा की। इतालवी मीडिया के अनुसार सोमवार को गिरोलामो का क्वारा राज्य की राजधानी इलोरिन में अपहरण कर लिया गया था। दो महीने पहले नाइजीरिया में अपहृत एक अन्य इतालवी इंजीनियर फ्रांको लामोलिनारा की एक बचाव अभियान के दौरान मौत हो गई थी। इस्लामी बोको हरम मत के एक गुट पर लामोलिनारा के अपहरण का आरोप लगा था।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 12:52 AM
सीरिया समर्थक और विरोधी गुटों में संघर्ष

बेरूत। उत्तरी लेबनान में सीरिया समर्थक और विरोधी गुटों के बीच संघर्ष में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने के अनुरोध पर बताया कि संघर्ष शुक्रवार आधी रात के बाद शुरू हुआ और शनिवार को भी जारी रहा। लेबनान और सीरिया के बीच जटिल राजनीतिक एवं जातीय समीकरण हैं जो आसानी से प्रभावित होते रहते हैं। सीरिया में संघर्ष को लेकर पिछले माह संघर्ष में आठ व्यक्ति मारे गए थे। संघर्ष राष्ट्रपति बशर असद को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहे सीरियाई विद्रोहियों को समर्थन करने वाले सुन्नी मुस्लिमों और शिया इस्लाम की शाखा अलाविते सम्प्रदाय के सदस्यों के बीच है। अलाविते असद के वफादार माना जाता है।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 04:35 AM
रूस दे रहा है सीरिया सरकार को समर्थन : हिलेरी

बर्लिन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीरिया में जारी संघर्ष में रूस राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार का समर्थन करता हुआ दिखाई दे रहा है। क्लिंटन ने पत्रकारों से कहा कि सीरिया के मामले में ऐसा लगता है कि रूस असद सरकार का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूस को सीरिया में स्थिति सुधारने के लिए अन्तर्राष्टñीय समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूस से सीरिया में हो रही हथियारों की आपूर्ति का जहां तक मामला है तो हमारा इस बारे में मानना है कि रूस से हथियारों की आपूर्ति जारी रहने से असद शासन को मजबूती ही मिलेंगी। इस बीच बर्लिन में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सीरिया में जारी संघर्ष में उनका देश किसी पक्ष का समर्थन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक हथियारों की आपूर्ति का मामला है रूस नागरिक संघर्ष में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की आपूर्ति नहीं करता।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 04:44 AM
कड़े कदम उठाने की जरूरत : मून

इस्तानबुल। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि सीरिया में हिंसा को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तुरन्त कड़े कदम उठाने की सख्त जरूरत है। मून ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीरिया में बढ़ रही हिंसा को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तुरन्त कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि वहां हिंसा को रोका जा सके। इससे पहले मून ने गुरुवार को यहां एक सम्मेलन के दौरान आगाह किया था कि अगर सीरिया में गत सप्ताहांत होउला इलाके में हुए जनसंहार की तरह का कोई कृत्य दोहराया जाता है, तो देश के भयंकर गृह युद्ध की चपेट में आने का संकट गहरा जाएगा।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 05:22 AM
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, सीरिया की गद्दी से असद को हटना होगा

पेरिस/वाशिंगटन। फ्रांस के राष्ट्रपति फ़्रैन्कोइस होल्लांद ने कहा है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के गद्दी से हटने पर ही सीरिया में हिंसा समाप्त होगी। मई में फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने वाले होल्लांद ने सीरियाई नेता को विवश करने के लिए दबाव और प्रतिबंधों का समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि सीरिया में असद शासन के खिलाफ एक साल से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान वहां बहुत से लोग मारे गए हैं और हिंसा लगातार जारी है। होल्लांद ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद कहा कि इस स्थिति से बचने का और कोई रास्ता नहीं है, सिवाय इसके कि असद सत्ता छोड़ दें। अमेरिका ने सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रस्ताव का किया। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के उस प्रस्ताव का स्वागत किया है जिसमें सीरिया के होउला नगर में गत सप्ताह हुए जनसंहार मामले की जांच का आह्वान किया है जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि सीरिया के लोगों को हमारा संदेश स्पष्ट है कि विश्व आपके साथ है तथा हम जारी हिंसा के मद्देनजर आपकी दुर्दशा को नजरंदाज नहीं करेंगे। असद सत्ता के लिए समय आ चुका है कि वह अपने लोगों के मानवाधिकार उल्लंघनों को समाप्त करके सत्ता से हट जाए ताकि सीरिया में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से परिवर्तन कर सके। संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव में सीरिया पर स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय आयोग का आह्वान किया गया है कि वह होउला जनसंहार की जांच कराए जिसमें 100 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई थी। जिनिवा की संयुक्त राष्ट्र संस्था ने ‘बेरहम हत्याओं’ की निंदा की और सभी सीरियाई नागरिकों के मानवाधिकारों की रक्षा और बढ़ावा देने में सीरियाई अधिकारियों की विफलता जारी रहने पर बल दिया। इस बीच हिलेरी ने ओस्लो में रूस से अनुरोध किया कि वह सीरिया को हथियार आपूर्ति पर रोक लगाए।

Dark Saint Alaick
03-06-2012, 05:23 AM
भारतीय और अमेरिकी लोगों के बीच सम्बंध मजूबत : टोनर

वाशिंगटन। अमेरिका का कहना है भारतीय और अमेरिकी लोगों के बीच मजूबत सम्बंध हैं। साथ ही अमेरिका इन सम्बंधों को और मजबूती प्रदान करना चाहता है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि अमेरिका और भारत के लोगों के बीच एक सांस्कृतिक रिश्ता है। हम इसे भविष्य में और प्रगाढ़ करना चाहते हैं। वाशिंगटन में पहले दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव के दौरान टोनर ने कहा कि अमेरिका में भारतीय संस्कृति बहुत प्रचलित है। हम इसका लाभ उठा सकते हैं। इस समारोह की शुरुआत हुई है जिसमें अनेक बॉलीवुड हस्तियां शिरकत कर रही हैं। इस महोत्सव में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मम्मो’ का भी प्रदर्शन हुआ। इसमें दीप्ति नवल की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म ‘दो पैसे की धूप, चार आने की बारिश’ का प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही इसमें देव आनंद की फिल्म ‘हम दोनोें’ के रंगीन संस्करण को दिखाया जाएगा। महोत्सव के दौरान श्याम बेनेगल फिल्म निर्माण और अभिनय पर कार्यशाला आयोजित करेंगे। आम तौर पर न्यूयार्क और लॉस एंजिलिस में भारतीय फिल्म महोत्सव आयोजित होते रहते हैं, लेकिन वाशिंगटन में पहली बार ऐसा कोई समरोह हो रहा है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:21 AM
एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की महानतम महारानी : सर्वेक्षण

लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर यहां कराए गए एक जनमत सर्वेक्षण में उन्हें देश की महानतम रानी चुना गया है। इस मामले में उन्होंने महारानी विक्टोरिया को भी पीछे छोड़ दिया। ‘संडे टेलीग्राफ’ के लिए किए गए आईसीएम सर्वेक्षण में 86 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय शीर्ष पर रहीं। वहीं महारानी विक्टोरिया दूसरे स्थान पर, एलिजाबेथ प्रथम तीसरे और महाराजा हेनरी अष्टम और महाराजा हेनरी पंचम महारानियों से पीछे रहे। ब्रिटेन के महानतम राजा, रानी चुनने के लिए कराए गए सर्वेक्षण में 35 फीसदी मत के साथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (शासन पर 1952 से अब तक काबिज) स्पष्ट विजेता रहीं। महारानी विक्टोरिया (1837 से 1901 तक शासन किया) को 24 फीसदी मत मिले। ब्रिटिश राजा-रानियों में उन्होंने सबसे लंबे समय तक शासन किया। वहीं 1558 से 1603 तक शासन करने वाली एलिजाबेथ प्रथम को 15 फीसदी मत मिले। इस सर्वेक्षण में हेनरी अष्टम को तीन फीसदी तथा हेनरी पंचम को एक फीसदी मत मिले और वे तीनों महारानियों से पीछे रहे।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:24 AM
आज आंशिक चंद्रग्रहण

नई दिल्ली। सोमवार को आंशिक तौर पर चंद्रग्रहण होगा लेकिन भारत के किसी भी हिस्से से इसे नहीं देखा जा सकेगा। साइंस पापुलाइराजेसन एसोसियोशन आफ कम्यूनिकेटर्स एण्ड एज्यूकेटर्स (स्पेस) के निदेशक सी. बी. देवगुन ने बताया कि आंशिक चंद्रग्रहण पश्चिमी अमेरिका और कनाडा से नजर आएगा जबकि हवाई न्यूजीलैन्ड और मध्य एवं पूर्वी आस्ट्रेलिया के लोग पूरा चंद्रग्रहण देख सकेंगे। चंद्रग्रहण कुल दो घंटे सात मिनट तक रहेगा।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:25 AM
89 साल के हुए एम. करुणानिधि

चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि रविवार को 89 साल के हो गए । अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या के अनुरूप द्रमुक प्रमुख सुबह उठे और अपने जन्मदिन के अवसर पर सीआईटी कॉलोनी निवास पर अपने समर्थकों के साथ दिन की शुरुआत एक पौधा लगा कर की। इस मौके पर उनका आवास सजा-धजा था। बाद में उन्होंने अपने गुरुओं, द्रमुक के संस्थापक सी.एन. अन्नादुरैई और द्रविडार कझगम के संस्थापक ईवी रामास्वामी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वर्ष 2011 के अप्रेल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और यहां तक कि करुणानिधि के बेटों एम. के. अलागिरी और एम. के. स्टालिन के बीच प्रतिद्वंद्वी गुटों के मतभेदों के बाद इस जन्मदिन समारोह को द्रमुक कार्यकर्ताओं को फिर से उत्साहित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:25 AM
विधायक के घर में मिला बम, किया निष्क्रिय

इंफाल। संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के एक विधायक के निजी आवास पर शक्तिशाली बम लगा दिया था जिसका समय रहते पता लगा लिया गया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया। शनिवार को थोबल जिले में दूरदराज के मौइरांग परेल गांव में तृणमूल कांग्रेस के विधायक श्याम कुमार के आवास के फाटक पर एक मोबाइल फोन के साथ बम लगा दिया गया था। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना 13वीं बीएसएफ रेजिमेंट को दी, जिसने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस विशेषज्ञ जब बम हटाने के काम में लगे हुए थे, उस समय श्याम कुमार और उसके परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे। किसी व्यक्ति विशेष या संगठन ने बम रखने की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:26 AM
नियो का क्रिकेट चैनल बना खेल चैनल

मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के टीम इंडिया के घरेलू मैचों का प्रसारण करार अधिकार रद्द करने के बाद प्रसारणकर्ता नियो स्पोर्ट्स को अपने एक्सक्लूसिव क्रिकेट चैनल को सभी खेलों का चैनल बनाने को बाध्य होना पड़ा है। प्रसारणकर्ता ने नियो क्रिकेट चैनल का नाम बदलकर नियो प्राइम कर दिया है जिससे कि अन्य खेलों का प्रसारण भी इस चैनल पर किया जा सके। नियो स्पोर्ट्स के मुख्य संचालन अधिकारी प्रसारण (टीवी आपरेशन) प्रसन्ना कृष्णन ने कहा, ‘‘सचाई यह है कि अब हमारे पास बीसीसीआई के अधिकार नहीं हैं। जब तक हमारे पास बीसीसीआई के अधिकार थे तब हम कुछ हद तक घरेले मैचों का भी प्रसारण करते थे। इसलिए तब क्रिकेट का एक्सक्सूसिव चैनल खोलना अच्छा फैसला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमने महसूस किया है कि 24 घंटे का क्रिकेट चैनल शायद उपयोगी नहीं हो। इसलिए यह अधिक समझदारी भरा है कि हम इसे इस तरह से पेश करें।’’ बीसीसीआई ने भुगतान नहीं करने पर पिछले साल दिसंबर में नियो स्पोर्ट्स के प्रमोटर निम्बस कम्यूनिकेशन का अपने साथ हुआ प्रसारण अधिकार रद्द कर दिया था और दो हजार करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली थी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:27 AM
जैव विविधता स्पेशल विज्ञान एक्सप्रेस मंगलावार को होगी रवाना

नई दिल्ली। देश की अनोखी जैव विविधता के प्रति व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए भू-विज्ञान एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय एक विशेष रेलगाड़ी विज्ञान एक्सप्रेस जैव विविधता स्पेशल चलाएगा, जो दो वर्षों में दो सौ रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी। इस रेलगाड़ी को पांच जून को यहां सफदरजंग रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और 22 दिसंबर को गांधीनगर में इसकी यात्रा समाप्त होगी। यह रेलगाड़ी हैदराबाद में 9 से 19 अक्टूबर तक रूकेगी ताकि वहां जुटे विश्वभर के शिष्टमंडलों और प्रतिनिधियों को भारत की विशाल जैवविविधता का अनुभव हो सके। ये शिष्टमंडल और प्रतिनिधि आठ से 19 अक्टूबर तक हैदराबाद में जैव वैज्ञानिक विविधता पर संयुक्त राष्टñ की ओर से आयोजित बैठक में हिस्सा लेने आएंगे। विशेष रेलगाड़ी में 16 डिब्बों में से 8 डिब्बे पूरी तरह हिमालय, गंगा के मैदानी भाग, पूर्वोत्तर भारत, मरूस्थलीय और अर्द्धमरूस्थलीय क्षेत्रों. पश्चिमी घाट, दक्कन के पठार, समुद्र तटीय क्षेत्रों और द्वीपों जैसे भौगोलिक क्षेत्रों की विशाल जैव विविधता पर केंद्रित रहेंगे। कुछ डिब्बे पूरे देश में जैव भौगोलिक क्षेत्रों की जैव विविधता को रेखांकित करेंगे और जीव वैज्ञानिक विविधता, चिंतनीय रूप से अस्तित्व का खतरा झेल रही प्रजातियां,आईयूसीएन की लाल सूची, जैव विविधता के मुख्य तत्व, घरेलूकृत जैव विविधता ,कृषि एवं पशुपालन, जैव विविधता तथा जीविकोपार्जन, जीव संस्कृति, खतरे और चुनौतियां, जलवायु परिवर्तन तथा मानव वैज्ञानिक, संरक्षण के उपाय एवं सफलता की कहानियां प्रदर्शित करेंगे। अन्य तीन डिब्बों में जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा तथा जल संरक्षण आदि के बारे में प्रदर्शनी होगी। विज्ञान एक्सप्रेस के पिछले संस्करणों की सबसे लोकप्रिय प्रदर्शनियों को भी एक डिब्बे में प्रदर्शित किया जाएगा और स्थापित की जाएगी। जहां छात्र जैवविविधता, जलवायु परिवर्तन और विज्ञान के विविध पहलुओं पर प्रयोग कर सकेंगे और ज्ञान बढ़ा सकेंगे। एक कोच में सम्मेलन कक्ष सह प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह रेलगाड़ी लगभग 18 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगी और इस दौरान 52 स्टेशनों पर तीन से चार दिनों तक रूकेगी। प्रदर्शनी देखने के लिए 15 लाख से ज्यादा लोगों के आने की और अप्रत्यक्ष रूप से 50 लाख से ज्यादा लोगों के इससे जुड़ने का अनुमान है। अहमदाबाद स्थित विक्रम ए साराभाई सामुदायिक विज्ञान केन्द्र और पर्यावरण शिक्षा केन्द्र के साथ ही बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी, सेंटर फोर इकोलॉजिकल साइंसिस, भारतीय विज्ञान संस्थान, हिमालयी पर्यावरण और विकास का गोविंद वल्लभ पंत संस्थान, भारतीय वानिकी शोध और शिक्षा परिषद, राष्टñीय सतत तटीय प्रबंधन केन्द्र, प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालय भारतीय वन्य जीव संस्थान और भारतीय वन्य जीव संस्थान और भारतीय वन्य जीव न्यास तथा कुछ अन्य संस्थानों ने इस अनोखी प्रदर्शनी को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:32 AM
एंटनी ने बनाया अनूठा रिकार्ड
सबसे अधिक समय तक रहे हैं रक्षा मंत्री

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16885&stc=1&d=1338777138

नई दिल्ली। ए. के. एंटनी ने देश में सबसे लंबे समय तक रक्षा मंत्री बने रहने का अनूठा रिकार्ड कायम किया है। एंटनी ने गत गुरुवार को जार्ज फर्नाडीज के लगातार सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने के रिकार्ड को तोड़ दिया। वह लगातार पांच साल सात महीने से रक्षा मंत्री के पद पर हैं। हालांकि बाबू जगजीवन राम कुल मिलाकर छह साल आठ माह तक रक्षा मंत्री रहे, लेकिन यह कार्यकाल उन्होंने दो अलग-अलग समय अवधियों में रहा। उन्होंने 10 अक्टूबर 2007 को रक्षा मंत्रालय का कामकाज संभाला था, जब ‘तेल के बदले अनाज’ घोटाले में आरोप लगने पर तत्कालीन विदेश मंत्री नटवर सिंह के इस्तीफे के बाद प्रणव मुखर्जी को रक्षा मंत्रालय के स्थान पर विदेश मंत्रालय में भेजा गया था। एंटनी उस समय रक्षा मंत्री बनने के इच्छुक नहीं थे, क्योंकि यह मंत्रालय राजनीतिक दृष्टि से बहुत संवेदनशील था। उन्होंने हाल ही में राज्यसभा में एक हस्तक्षेप के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुझे जब यहां भेजा गया था तो मैं हिचकिचा रहा था। लेकिन मेरे पार्टी नेतृत्व ने मुझे निर्देश दिया कि मैं इस चुनौती को स्वीकार कर लूं, क्योंकि रक्षा मंत्रालय बहुत विवादास्पद था। लंबे कार्यकाल के मामले में एंटनी के प्रतिस्पर्द्धियों में खुद केरल के नेता वी. के. कृष्ण मेनन भी सामने थे। लेकिन उन्हें एंटनी ने एक साल के अंतर से पीछे छोड़ दिया। मेनन चार साल सात महीने तक रक्षा मंत्री रहे। भारत चीन युद्ध के बाद मेनन को यह पद छोड़ना पड़ा था। बेहद ईमानदार और पारदर्शी छवि का तमगा हासिल कर चुके एंटनी की इस बात के लिए हाल ही में काफी आलोचना हुई थी कि उनकी ईमानदारी सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को धीमा बना रही है। विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने तो उन्हें यह कहकर भी समझाया कि वह अपनी छवि के बंदी न बने। दूसरी ओर एंटनी का साफ कहना है कि भ्रष्टाचार के मामले पर कोई समझौता नहीं करेंगे और रक्षा खरीद में अगर कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो वह सौदे को अंतिम समय में भी रद्द करने से नहीं हिचकिचाएंगे। एंटनी के कार्यकाल में कई सौदे अंतिम समय में खारिज भी किए गए तथा छह रक्षा कंपनियों पर दस साल के लिए प्रतिबंध भी लगाया गया। हालांकि दूसरे तरह के विवाद उनके लिए चुनौती बन गए। सेना प्रमुख की जन्म तिथि के विवाद को ठीक से नहीं संभालने के लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन एंटनी के प्रशंसकों का कहना है कि मंजे हुए रक्षा मंत्री ने बहुत धैर्य से काम लिया है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:41 AM
कम्युनिस्ट पार्टी का मखौल उड़ाने वाले संपादक का इस्तीफा

बीजिंग। चीन के एक समाचार पत्र के संपादक ने उनके समाचार पत्र के ब्लॉग पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में टिप्पणी करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्लॉग में कम्युनिस्ट पार्टी के इस दावे का माखौल बनाते हुए टिप्पणी की गयी थी कि देश की सेना पूरी तरह उसके नियंत्रण में है। यू चेन ने आज इस बात की पुष्टि की कि वह साउदर्न मेट्रोपालिटन के संपादक नहीं रह गये हैं। उन्होंने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी वजह अथवा इस बारे में कुछ भी विस्तार से कहने से इंकार कर दिया। संपादक के एक दोस्त ने हालांकि कहा कि यू ने किसी अनजान व्यक्ति की टिप्पणी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। टिप्पणी में कहा गया है कि अगर पार्टी दावा करती है कि उसका सेना पर पूरा नियंत्रण है तो लोगों को अपनी सेना बना लेने का अधिकार है। पार्टी सेना को सरकार के नियंत्रण में रखने का कड़ा विरोध करती है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:42 AM
बस से टकराया विमान, दस मरे

अकरा। अफ्रीकी देश घाना की राजधानी अकरा में एक कार्गो विमान एक यात्री बस से टकरा गया जिसकी वजह से बस में सवार दस लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि विमान नाईजीरिया जा रहा था, लेकिन उडान भरते समय यह विमानपट्टी से बाहर चला गया और इस बस से टकरा गया। बस उस समय यात्रियों से पूरी तरह से भरी हुई थी। विमान में सवार चारों लोग सुरक्षित हैं और उन्हें हवाईअड्डे की क्लिनिक में प्रथमोपचार दिया गया।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:42 AM
टिनटिन की तस्वीर बिकी 16 लाख डालर में

पेरिस। सुप्रसिद्ध कार्टून चरित्र टिनटिन की वर्ष ।932 में आई कामिक के मुखपृष्ट पर बनी तस्वीर की एक दुलर्भ मूल कृति आज यहां आयोजित हुई नीलामी में 16 लाख डालर में नीलाम हुई। इस तस्वीर को टिनटिन के रचियता और प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट हर्ज ने अपने हाथों से तैयार किया था। इसमें टिनटिन का एक काओबाय के परिधान में अपने कुत्ते स्रोवी के साथ बैठा दिखाया गया है जबकि पीछे से रेडइंडियन आदिवासी इन दोनों को घूर रहे हैं। इस तस्वीर को एक निजी संग्रहक ने खरीदा। इस नीलामी में टिनटिन को दुलर्भ ड्राफ्ट कार्टून और दूसरी सामग्री भी बिक्री के लिये उपलब्ध थी। उल्लेखनीय है कि टिनटिन एक पत्रकार और बेहद सूझबूझ वाला नौजवान होता है जो अक्सर बेहद पेचीदा जासूसी मामलों को हल करके अपराधियों की धर.पकड कराने में मदद करता है। इसकी पहली कार्टून स्ट्रिप 10 जनवरी 1929 को प्रकाशित हुई थी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:43 AM
दलाई लामा के विशेष दूतों ने इस्तीफा दिया

धर्मशाला। वर्ष 2002 से बीजिंग के साथ वार्ता प्रक्रिया में शामिल तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के दो विशेष दूतों ने तिब्बत में ‘बिगड़ती’ स्थिति और वार्ता प्रक्रिया में चीन की ओर से सकारात्मक रूख की कमी का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तिब्बती ‘कैबिनेट’ ने आज यहां कहा कि पिछले दो साल से बंद पड़ी वार्ता प्रक्रिया के तहत चीन के साथ नौ दौर की बातचीत में शामिल लोडी जी ग्यारी और केलसांग ग्याल्तसेन का इस्तीफा निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांग्ये द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। दूतों ने अपने पत्र में कहा कि वर्ष 2008 से तिब्बत में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तिब्बतियों द्वारा आत्मदाह के मामले बढे हैं और हम अपना इस्तीफा देने के लिए मजबूर हैं। चीन के साथ पिछले बैठक दो साल से भी अधिक समय पूर्व जनवरी 2010 में हुई थी। पत्र में कहा गया कि वार्ता प्रक्रिया में चीन के एक प्रमुख वार्ताकार ने चीन के संविधान में दिये अल्पसंख्यक दर्जे को खत्म करने का समर्थन किया जिससे लग रहा है कि स्वायत्ता का आधार हटाया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:44 AM
केवल भाजपा के साथ पृथक तेलंगाना संभव: जावडेकर

हैदराबाद। तेलंगाना क्षेत्र की पारकल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदों को बढाने के प्रयास करते हुए पार्टी सांसद और आधिकारिक प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि पृथक तेलंगाना केवल भाजपा के साथ संभव है। वारंगल जिले के पारकल में पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में अभियान में जावडेकर ने कहा कि पृथक राज्य न तो केवल दो सांसदों वाले टीआरएस जैसे क्षेत्रीय दल के साथ संभव है और ना ही कांग्रेस के साथ संभव है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने तीन राज्यों का वादा किया था और हमने (राजग शासन के दौरान) तीन राज्य बनाये। अब हम तेलंगाना का वादा कर रहे हैं और हम इसे बनाएंगे। हम कांग्रेस की तरह नहीं हैं। उन्होंने एक चीज का वादा किया और इसके बिल्कुल विपरीत काम किया। यह हमारी शैली नहीं है। हम जो चाहते हैं वो कहते हैं और हम जो कहते हैं वो करते हैं।’ गौरतलब है कि मार्च में महबूब नगर में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करके भाजपा ने सभी को हैरान कर दिया था। पारकल में 17 अन्य विधानसभा क्षेत्रों सहित उपचुनाव 12 जून को होंगे।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 07:50 AM
ओड़िशा के ‘सैंड आर्टिस्ट’ को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16886&stc=1&d=1338778232

भुवनेश्वर। दुनियाभर में चर्चित सैंड आर्टिस्ट या रेत से कलाकृतियां बनाने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक को कोपनहेगन सैंड आर्ट चैंपियनशिप 2012 में जीत के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने बधाई दी है। कोपनहेगन से शुक्रवार को यहां वापस आने वाले सुदर्शन ने कहा कि राष्ट्रपति, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस चर्चित अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में मिली सफलता पर उनको बधाई दी है। यहां पर बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कलाप्रेमी, प्रशंसकों और उनके सैंड आर्ट स्कूल के छात्र मौजूद थे। पटनायक ने डेनमार्क में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालू मूर्तिकला प्रतिस्पर्धा 2012 (इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर चैंपियनशिप) में प्रथम पुरस्कार हासिल किया था। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा में कनाडा, बुल्गारिया, आयरलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी, यूक्रेन और घाना समेत विभिन्न देशों के नौ कलाकारों ने हिस्सा लिया था। पटनायक ने 20 फुट उंची कलाकृति ‘सेव द ओसियन’ तैयार किया।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:03 AM
कबीर की 613वीं जयन्ती आज

सिद्धार्थ नगर। हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सूफी संत कबीर दास की निर्वाणस्थली उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के मगहर कस्बे में आज कबीरदास की 613वीं जयन्ती के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई । निर्वाणस्थली के महंत विचार दास ने बताया कि इस मौके पर ध्वजारोहण, बीजक पाठ, सत्संग और लंगर का भी आयोजन किया गया है। दास ने बताया कि निर्वाण स्थली पर शाम को गुरुपूजा और चौका आरती का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाणस्थली पर देश से सभी प्रान्तों से कबीरपंथियों का पहुंचना शुरू हो गया है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:04 AM
काकोरी कांड के नायक सान्याल को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरांवा गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने काकोरी कांड के महानायक शचीन्द्र नाथ सान्याल का117वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रख कर अमर शहीद सान्याल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने आज यहां शहीद स्मारक पर यह जानकारी दी। महान क्रांतिकारी शचीन्द्र नाथ सान्याल का जन्म तीन जून 1895 को कोलकाता में हुआ था। राष्टñपिता महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर उन्होंने देश की आजादी की लडाई में भाग लेना शुरू किया। पं. रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी और रोशन सिंह के साथ काकोरी कांड को अंजाम दिया था। उस समय अंग्रेज इन्हें पकड़ नहीं सके। वे बाद में पकड़े गए और उन्हें तन्हाई में रखा गया। 1945 में उन्हें फांसी पर लटका दिया गया था।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:04 AM
राजस्थान के लोक कलाकार पन्या सरपट के आयोजन में अव्यवस्था

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय पर राजस्थान के लोक कलाकार पन्या सरपट के कार्यक्रम के दौरान कल देर रात अव्यवस्थाओं के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस ने जैसे-तैसे बलप्रयोग करके स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यहां चले रहे मेले में राजस्थान की सीमा से लगे श्योपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के हजारों लोग कल रात इस कार्यक्रम में शामिल होने आए। पन्नालाल के नाम से मशहूर राजस्थान के इस लोक कलाकार और उसकी मंडली की काफी पूछ-परख है। सूत्रों का कहना है कि संभवत: आयोजकों को इतनी भीड़ आने की संभावना नहीं थी। पन्या सरपट का कार्यक्रम देखने ग्राणीण क्षेत्रों से हजारों ग्रामीण आ गए। आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल पर बैठने के लिए निर्धारित जगह के द्वार बंद कर दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने पथराव का प्रयास किया और भगदड मच गई। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई और उत्पात मचाने वालों को अपने ढंग से नियंत्रित किया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मंडली में शामिल युवतियों ने मंच पर नृत्य पेश किया, तब भी ग्रामीण उत्पात मचा रहे थे। अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न कार्यक्रम में भगदड़ के समय बिजली प्रदाय बंद कर दिया गया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:14 AM
सियाचिन मसले को सुलझाने में भारत-पाक सेनाएं हैं बाधा: मुख्तार

इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच सियाचिन मसले पर होने वाली वार्ता से पहले पाकिस्तान ने दावा किया है कि विश्व के इस सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में सेना तैनाती के मसले को हल करने में सबसे बड़ी बाधा दोनों देशों की सेनाएं हैं। कल तक रक्षा मंत्री रहे चौधरी अहमद मुख्तार ने कहा कि सियाचिन मसले के हल से भारत और पाकिस्तान दोनों को ही फायदा होगा। मुख्तार कल तक पाक रक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत थे, लेकिन मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद उन्हें जल और बिजली विभाग सौंप दिया गया है। बीबीसी उर्दू से बातचीत में उन्होंने कहा कि सियाचिन में सैन्य तैनाती से दोनों देशों में से किसी को भी कुछ हासिल नहीं हुआ है। इससे बस दोनों के अहम की तुष्टि हुई है। मुख्तार का मानना है कि भारत और पाकिस्तान का सह अस्तित्व तभी संभव है जब वे सियाचिन मसले को सुलझाने के लिये साथ बैठकर इस पर चर्चा करें। मुख्तार ने दावा किया कि सियाचिन में सैन्य तैनाती के मसले को हल करने में सबसे बड़ी बाधक दोनों ही देशों की सेनाएं हैं। एक सवाल के जवाब में मुख्तार का कहना था कि सियाचिन पर पाकिस्तान का भूभाग है और इस पर भारत ने जब भी अपना दावा किया है, तो पाकिस्तान ने सिर्फ उसपर ‘प्रतिक्रिया’ दी है। मुख्तार का कहना है, ‘हमें लगता है कि हम एक समझौते तक पहुंच सकते हैं। भारत पहले सर क्रीक मसले पर बात करना चाहता है और हम पहले सियाचिन पर बातचीत चाहते हैं। यह वही दोनों के अहम का मामला है।’ मुख्तार ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी इस मसले को ज्यादा बेहतर समझते हैं और वे समय आने पर एक फैसले तक पहुंचने में उनकी मदद करेंगे, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आखिर कैसे देश का रक्षा मंत्री अपने अधीन आने वाले सेना प्रमुख को कोई फैसला लेने की अनुमति दे सकता है? तो उनका कहना था कि कयानी अपना दिशा निर्देशन और समर्थन देंगे, ठीक उसी तरह जैसे सरकार सेना को सहयोग और समर्थन देती है। मुख्तार से जब यह पूछा गया कि सियाचिन मसले को सुलझाने के लिए क्यों नहीं पाकिस्तान पहले अपनी सेनाएं हटा लेता है? तब उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है, इसलिए पाकिस्तान उससे अपेक्षा करता है कि पहले वह यह कदम बढ़ाए। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस मसले को बातचीत से ही हल करना चाहते हैं। आगामी 11 जून को भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी सियाचिन मसले पर बातचीत करने के लिए इस्लामाबाद में मिलेंगे। पाकिस्तानी सैन्य और असैन्य नेतृत्व की ओर से दुनिया के सबसे उंचे इस युद्ध के मैदान को सेना से पूरी तरह मुक्त कराने की मांग के बीच यह बैठक होनी है। पिछले 1984 से भारत और पाकिस्तान की सेनाएं सियाचिन में तैनात हैं। 2003 के बाद से दोनों देशों ने जम्मू और कश्मीर प्रांत के आसपास युद्ध विराम लगा दिया था। इस ग्लेशियर में तैनात बहुत से सैनिकों की मौत लड़ाई के बजाय खराब मौसम के चलते हो चुकी है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:17 AM
भारत-पाक 11-12 जून को करेंगे सियाचिन मुद्दे पर चर्चा

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान सियाचिन के मुद्दे पर इस्लामाबाद में 11-12 जून को चर्चा करेंगे जिसका उद्देश्य दुनिया के इस सबसे उंचे युद्ध के मैदान का विसैन्यीकरण करना है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के रक्षा सचिवों के बीच इस जटिल समस्या का समाधान निकालने के लिए दो दिनों तक चर्चा होगी जिसके कारण दोनों देशों को धन-जन की हानि उठानी पड़ रही है। सियाचीन पर चर्चा के बाद 28 जून को सर क्रिक पर चर्चा होगी। पहले सर क्रिक पर चर्चा होनी थी लेकिन खबरों के अनुसार पाकिस्तान के आग्रह पर कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच सियाचिन मुद्दे के समाधान के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। समझा जाता है कि कुछ वर्ष पहले इस क्षेत्र के विसैन्यीकरण के संबंध में दोनों देश समझौते के काफी करीब पहुंच गए थे लेकिन पाकिस्तान के वर्तमान सैन्य स्थिति की पुष्टि किये जाने से इंकार करने के कारण इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। साल 2005 में सियाचिन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि दोनों देशों को दुनिया के इस सबसे उंचे युद्ध के मैदान को शांति का पर्वत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी ने कहा था कि भारत ने सियाचिन मुद्दे पर अपना रूख 1989 की तुलना में और कड़ा कर लिया है। उन्होंने कहा था कि ‘ताली दोनों हाथों से बजती है।’ कियानी के सियाचिन के विसैन्यकरण के सुझाव को खारिज करते हुए भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने इसे उस देश का हथकंडा करार दिया था। बहरहाल, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने हाल ही में संसद में कहा था कि रक्षा सचिव स्तर की वार्ता के दौरान किसी को नाटकीय परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:17 AM
पीसी की सुरक्षा के मामले में अमेरिका और जापान से आगे है भारत : मैकेफी

नई दिल्ली। कंप्यूटर की पहुंच के मामले में बेशक भारत पीछे है, लेकिन जब बात मूल पीसी सुरक्षा समाधान अपनाने की होती है, तो इसमें अमेरिका, जापान और सिंगापुर जैसे देशों से भारत आगे है। सुरक्षा साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी मैकेफी की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। मैकेफी ने यह अध्ययन 24 देशों में किया है। इसके तहत हर महीने औसतन स्वैच्छिक रूप से 2.7 से 2.8 करोड़ कंप्यूटरों की स्कैनिंग की गई। इससे यह पता लगाया गया कि वैश्विक स्तर पर कितने उपभोक्ताआ ने अपने कंप्यूटर में बेसिक सिक्योरिटी साफ्टवेयर लगाया हुआ है। फिनलैंड में सबसे ज्यादा 90.3 प्रतिशत पीसी सिक्योरिटी साफ्टवेयर से लैस थे। इसके बाद इटली में 86.2 प्रतिशत तथा जर्मनी में 85.55 प्रतिशत कंप्यूटरों में यह साफ्टवेयर लगा था। इस सूची में 82.67 प्रतिशत के साथ भारत 14वें और चीन 82 प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर है। इसके बाद जापान और अमेरिका 80.65 प्रतिशत के साथ 19वें और सिंगापुर 78.25 प्रतिशत के साथ 22वें स्थान पर रहा। वैश्विक स्तर पर 83 प्रतिशत कंप्यूटरों में सिक्योरिटी साफ्टवेयर लगा था। मैकेफी के सह अध्यक्ष टॉड गेबार्ट ने कहा, यह देखकर अच्छा लगा कि ज्यादातर उपभोक्ता को इस बात की जानकारी है कि उन्हें कम से कम बेसिक सिक्योरिटी साफ्टवेयर लगाना चाहिए। डिजिटल उपकरणों को साइबर अपराध से बचाने से न केवल व्यक्तिगत तौर पर हमें लाभ होगा, बल्कि इससे अवैध गतिविधियों को भी हतोत्साहित किया जा सकेगा और इंटरनेट पर ‘ईमानदारी’ बची रहेगी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:21 AM
लाइफब्वॉय के भ्रामक विज्ञापन के लिए एचयूएल की खिंचाई

नई दिल्ली। भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने लाइफब्वॉय क्लिनिकेयर 10 के विज्ञापन के लिए हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड की खिंचाई की है। इस विज्ञापन में किसी भी अन्य साबुन के मुकाबले कीटाणु से 10 गुना अधिक सुरक्षा देने दावा किया गया है। एएससीआई ने कहा कि विज्ञापन में कीटाणु से सुरक्षा के बारे में पार्श्व ध्वनि में जो बात कही जाती है, वह साबुन के बारे में गुमराह करती है। फास्ट ट्रैक शिकायत समिति (एफटीसीसी) ने 16 मई को हुई बैठक में कहा कि इस विज्ञापन में गलत दावा किया गया है क्योंकि इसे मानक के मुताबिक सही नहीं पाया गया। एएससीआई ने कहा, ‘हमने विज्ञापनदाताओं से उक्त टीवी विज्ञापन में उचित बदलाव करने की सलाह दी है।’ संपर्क करने पर एचयूएल के प्रवक्ता ने कहा, ‘एएससीआई के आदेश के अनुरूप हमने टीवी विज्ञापन में बदलाव किया है। हम एएससीआई को अपने दावों के बारे में अपनी स्थिति भी स्पष्ट कर रहे हैं।’ विज्ञापन उद्योग से जुड़ी प्रमुख निगरानी संस्था ने डेटॉल बनाने वाली कंपनी रेकिट बेंकाइजर की शिकायत पर इस मामले की जांच शुरू की थी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:23 AM
भारतीय उपभोक्ता क्षेत्र में होगा सुधार : रपट

नई दिल्ली। भारत के घरेलू और व्यक्तिगत देखभाल क्षेत्र में आने वाले दिनों में उल्लेखनीय बदलाव होने की संभावना है क्योंकि वैश्विक रुझान के मुताबिक खर्च करने योग्य आय में बढोतरी और जीवनशैली में बदलाव के कारण लोगों की उपभोग की आदत बढ रही है। वैश्विक अनुसंधान कंपनी मैक्वेरी के मुताबिक भारतीय उपभोक्ताओं के लिए यह मौका गोरा बनाने वाली क्रीम (फेयरनेस क्रीम) और बालों में लगाने वाले तेल से आगे बढने का है क्योंकि उपभोक्ता अब व्यक्तिगत देखभाल खंड में इस फेयरनेस क्रीम के अलावा और चीजें भी चाहेंगे। प्रमुख विदेशी बहु-राष्ट्रीय कंपनियों जिस तरह भारत और इसके बढते मध्य वर्ग को तवज्जोह दे रही हैं उससे महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। उल्लेखनीय है कि ल'ऑरियल ने 2020 तक भारत में करीब एक अरब यूरो की बिक्री करने का लक्ष्य रखा है, जबकि रेकिट ने 2016 तक वैश्विक बिक्री में भारत का योगदान सबसे अधिक करने का लक्ष्य रखा है और पीएंडजी ने भारत में अपने उत्पादों खंडों को संख्या 2015-16 तक बढाकर 25 करने की योजना बनाई है जो 2011 में 15 थी। रपट में कहा गया कि साबुन, डेटरजेंट, दांतों और मुंह की देखभाल से जुड़े उत्पादन, केश तेल और शैंपू जैसे उल्लेखनीय बाजार हिस्सेदारी वाले उत्पाद या तो परिपक्वता के स्तर पर पहुंच गए हैं या फिर आगे की दिशा में बढ रहे हैं। इसके अलावा केश तेल, टैल्कम पाउडर, बालों को रंगने वाले उत्पाद (हेयर डाय) और टूथ पाउडर को मध्यम से लंबी अवधि में वृद्धि की गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उपभोक्ता या तो अपना स्तर बढाएंगे या फिर बालों को नए अंदाज में संवारने वाले जेल (हेयर स्टायलिंग जेल), डीआडरेंट, हेयर कलर और टूथपेस्ट जैसे उत्पादों का विकल्प चुनेंगे। रपट में कहा गया ‘‘हमारा मानना है कि ये उत्पाद भले ही प्रसार में परिपक्वता के स्तर पर नहीं पहुंचे हों लेकिन उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और बेहतर विकल्प की मौजूदगी में इन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।’’ वैश्विक कंपनियों की ओर से प्रतिस्पर्धा बढने के मद्देनजर घरेलू कंपनियों को भी अन्वेषण करना पड़ेगा और नए उत्पाद पेश करने पड़ेंगे या फिर ऐसे खंड में प्रवेश करना पड़ेगा जिनका प्रसार कम हो या फिर उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करना पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:24 AM
जेएनयू में 2013 से मास मीडिया पर शोध पाठ्यक्रम

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अगले साल से मास मीडिया पर शोध पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है । इस उद्देश्य के लिए कुछ समय पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जेएनयू में सेंटर फार मीडिया स्टडीज (सीएमएस) गठित किये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी। जेएनयू के कुलपति सुधीर कुमार सोपोरी ने बताया ‘‘मास मीडिया में एम.फिल और पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अकादमिक परिषद की मंजूरी मिल गयी है। हमें उम्मीद है कि अगले साल से इस पाठ्यक्रम को शुरू कर देंगे।’’ सेंटर पर मीडिया स्टडीज मीडिया के क्षेत्र में शोध एवं विश्लेषण कार्य को आगे बढाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के शोध केंद्र के रूप में काम करेगी । इसका पाठ्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है जो मीडिया के क्षेत्र में बढती विविध जरूरतों को ध्यान में रखेगा। सोपोरी ने बताया, ‘‘हमारा प्रयास होगा कि हम इस पाठ्यक्रम से बेहतरीन शिक्षक को जोड़े जो चार साल तक चलने वाले शोध कार्य में छात्रों की भरपूर मदद करें । इसके लिए हम स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करना चाहते हैं।’’ सीएमएस में इतिहासकारों, अर्थशास्त्रियों, समाजशास्त्री, राजनीति शस्त्री एवं वरिष्ठ पत्रकारों को शिक्षक के रूप में शमिल किये जाने की योजना है। मास मीडिया पर प्रस्तावित शोध पाठ्यक्रम में मीडिया और समाज, मीडिया..संगठन एवं सरकारी नीति, मीडिया वाणिज्य एवं उद्योग, मीडिया कानून जैसे विषयों को शामिल किया जा रहा है। केंद्र से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि यह मीडिया के अन्य संस्थानों से कई मायने में काफी अलग होगा और इसका जोर पत्रकार की बजाए विश्लेषक तैयार करने पर होगा। साल 2012-13 से ही जेएनयू में मास मीडिया पर शोध पाठ्यक्रम शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा था लेकिन इस संबंध में जरूरी मंजूरी नहीं मिल पाने और कुछ अन्य बाध्यताओं के कारण इसमें देरी आई। यह पूछे जाने पर कि मास मीडिया में अन्य पाठ्यक्रम भी शुरू करने की योजना है, कुलपति ने कहा ‘‘अभी विश्वविद्यालय में एम.फिल और पीएचडी का पाठ्यक्रम शुरू करेंगे । इसके अलावा कोई अन्य पाठ्यक्रम अभी शुरू नहीं होगा। हम अभी शोध कार्य पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे और इसे बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि हमारे देश में मीडिया की अहमियत बढ गयी है। ऐसे में संभव है आगामी दिनों में हम मीडिया से संबंधित दूसरे पाठ्यक्रम भी अपने यहां शुरू करें। लेकिन इस पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के ‘स्कूल आफ सोशल साइंसेज’ की ओर से संचालित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:25 AM
पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों में मारे गए दस आतंकी

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सरकार के विरोध के बावजूद अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) के एक अभियान के तहत ड्रोन हमलों में दस आतंकियों को मार गिराया गया। ये हमले दक्षिणी वजीरिस्तान के कबीलाई इलाके में एक मकान को निशाना बनाकर किए गए। इस मकान में मौजूद तालीबानी आतंकवादी शनिवार को हुए ड्रोन हमले में अपने एक कमांडर की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए इकट्ठे हुए थे। खुफिया विमानों ने इस मकान पर चार मिसाइलें दागीं। इससे मकान में आग लग गई थी। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मकान में मौजूद कम से कम दस लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए । कुछ टीवी चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से यह भी बताया कि मारे गए आतंकियों में कुछ विदेशी भी थे। रिपोर्टों के मुताबिक मरने वाले आतंकी मुल्ला नजीर के नेतृत्व वाले तालिबान गुट से जुड़े थे। इस संगठन के दो कमांडर कल के ड्रोन हमलों में मारे गए थे। 23 मई के बाद से अब तक सात ड्रोन हमले किए जा चुके हैं। अमेरिकी और अफगान अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान तालिबान और अल कायदा के लिए एक सुरक्षित जगह माना जाता है। ज्यादातर ड्रोन हमले उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में ही हुए हैं। कल से इन ड्रोन हमलों का निशाना दक्षिणी वजीरिस्तान को बनाया गया है। यह वही इलाका है जहां तीन साल पहले तालिबान के खात्मे के लिए पाकिस्तानी सेना ने एक अभियान चलाया था। शिकागो में हुए नाटो सम्मेलन में पाकिस्तान की ओर से छह माह से बंद आपूर्ति मार्ग को खोले जाने के सम्बंध में कोई घोषणा नहीं करने के चलते सम्मेलन के समापन के बाद अमेरिका ने उसके खिलाफ ड्रोन हमले बढ़ा दिए थे। पिछले साल नवंबर में नाटो के हवाई हमलों में पाकिस्तान के 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान ने आपूर्ति मार्ग बंद कर दिए थे। ड्रोन हमलों ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा दिया है। पाकिस्तान ने इन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन माना और इन्हें रोकने की मांग की। इस साल 130 से भी ज्यादा लोग इन ड्रोन हमलों में मारे जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर आतंकवादी थे। पिछले साल लाहौर में दो पाक नागरिकों पर गोली चलाकर उन्हें मारने वाले सीआईए ठेकेदार के गिरफ्तार होने के बाद और अबोटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मारने की अमेरिका की एकपक्षीय कार्रवाई के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी कबीलाई इलाकों में ड्रोन हमलों को कम कर दिया था।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:27 AM
शाही हीरक जयंती समारोह का विरोध

लंदन। महारानी ऐलिजाबेथ के शासन के 60 साल पूरे होने पर शाही जश्न और समारोह मनाए जाने के बीच एक प्रमुख रिपब्लिकन समूह का मानना है कि हीरक जयंती सप्ताहांत के समय छुट्टियां और पार्टी करना तो ठीक है पर इसके पीछे का विचार ठीक नहीं है। राजतंत्र का विरोध करने वाला यह समूह ब्रिटेन के लिए एक ऐसा राष्ट्रप्रमुख चाहता है जो लोगों द्वारा चुना जाए। समूह का कहना है कि राजतंत्र की व्यवस्था महंगी है और जवाबदेह नहीं है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए उचित नहीं है। राजशाही एक ऐसा संस्थान है जो चरमरा चुका है। रिपब्लिकन समूह के विचारों को राजतंत्र का विरोध करने वाले समर्थन दे रहे हैं। इसमें प्रसिद्ध स्तंभकार पॉली टोइनबी भी शामिल हैं। उन्होंने ‘गार्जियन’ में लिखा है कि हम किस बात का जश्न मना रहे हैं। राष्ट्र पर एक परिवार की पकड़ का, राष्ट्रीयता के छलावे का या एक शाही धोखे का।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:27 AM
ब्रिटेन के वित्त मंत्री की तनख्वाह काटने का प्रस्ताव

लंदन। अगर कोई वित्त मंत्री सरकार का बजट संतुलित करने में विफल रहता है तो क्या उसकी तनख्वाह काटकर उसे दंड दिया जाना चाहिए। ब्रिटेन के एक दिग्गज विश्लेषण संगठन ने एक ‘डेट ब्रेक’ का सुझाव दिया है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि बजट संतुलित करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को दीर्घकाल में देश के हित में काम करने के लिए ईमानदारी से काम करने को बाध्य किया जाए। ब्रिटेन के इंस्टीट्यूट आफ इकोनामिक अफेयर्स (आईईए) ने एक रपट में सुझाव दिया है कि चांसलर जार्ज ओसबॉर्न अगर बजट संतुलित करने में विफल रहते हैं तो उनकी तनख्वाह 20 प्रतिशत काट ली जाए। स्विट्जरलैंड और जर्मनी में इस तरह के प्रावधानों को देखें तो पता चलता है कि सरकारी खर्च सीमित करने में ‘डेट ब्रेक’ काफी प्रभावी साबित हुआ है, जबकि ब्रिटेन में सरकारी नियमों में सरकार को फिजूलखर्ची से नहीं रोका गया जिससे यहां की सरकार पर कर्ज का भारी बोझ है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:28 AM
कुरान की मदद से परिवार नियोजन को बढ़ावा

नई दिल्ली। अक्सर परिवार नियोजन को इस्लाम एवं कुरान विरोधी माना जाना है, लेकिन असम के एक मुस्लिम चिकित्सक ने मुसलमानों को परिवार नियोजन के लिए राजी कराने की मुहिम चला रखी है। असम के गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के शल्य चिकित्सक डा. इलियास अली अपनी इस मुहिम के लिए कुरान की आयतों की मदद लेते हैं और उन्होंने अपनी कोशिश के जरिए अनेक मुस्लिम धर्मिक नेताओं को भी जोड़ लिया है। डा. अली ने जनवरी 2009 में इस अभियान की शुरूआत की थी और इस छोटे से अंतराल में उन्होंने बड़ी कामयाबी पाई है। जनवरी 2009 से दिसंबर 2011 के बीच उनकी टीम ने करीब 33 हजार लोगों को परिवार नियोजन के लिए तैयार किया जिनमें 43 फीसदी लोग मुस्लिम थे। असम सरकार ने इस अभियान की सफलता को देखते हुए उन्हें राज्य में परिवार कल्याण कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी और मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त किया है। डा. अली का कहना है कि देश में परिवार नियोजन का राष्टñीय औसत 5-5 है जबकि असम ने 15-19 का लक्ष्य हासिल कर लिया है। डा. अली कहते हैं कि इस अभियान का शुरूआत में काफी विरोध हुआ लेकिन अब कई मौलाना भी इस अभियान में शमिल हो गए हैं। अब इस अभियान के कारण मुस्लिम आबादी के बीच काफी पुरूष कंडोम का इस्तेमाल करने लगे हैं और औरतें गर्भनिरोधक गोलियों और कॉपर टी जैसे गर्भनिरोधक उपायों का प्रयोग करने लगी हैं। डा. अली का कहना है कि मुस्लिम समुदाय में परिवार नियोजन को लेकर कोई साफ दृष्टिकोण नहीं है, इसलिए कई धार्मिक नेता अब भी इसके खिलाफ हैं। वह कुरान की एक आयत का हवाला देते हुए कहते हैं कि अगर कोई मां अपने एक बच्चे को दूध पिलाते हुए दूसरे बच्चे को जन्म देती है, तो वह पवित्र कुरान के लिहाज से, दोनों बच्चों को मौत के मुंह में धकेल रही है। इस आयत के जरिए डा. अली ने लोगों को समझाया कि दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम ढाई साल का अंतर होना ही चाहिए। वह इस बात पर जोर देते हैं कि इस्लाम धर्म अकेला ऐसा मजहब है, जहां मोहम्मद साहब के समय से ही परिवार नियोजन चला आ रहा है। नॉन स्कैलपेल वैसेक्टमी (एनएसवी) के विशेषज्ञ डा. अली इस तकनीक के बारे में कहते हैं कि इस विधि में न चीरे और न ही टांके लगाने की जरूरत होती है। वह कहते हैं कि ऐसी प्रक्रिया कुरान में भी प्रतिबंधित नहीं है, लिहाजा उन्होंने मुस्लिम बस्तियों में जाकर इसका प्रचार करना शुरू किया। इस मकसद से उन्होंने पूरे असम का दौरा किया। इसके लिए उन्होंने कहीं पैदल यात्राएं की तो कहीं नाव से, कहीं बैलगाड़ी से और कहीं मोटरसाइकिल से। उन्होंने बताया कि कट्टरपंथी देश माने जाने वाले ईरान में भी नसबंदी काफी लोकप्रिय है जहां वर्ष 1993 से वर्ष 2004 के बीच करीब तीन लाख 75 हजार लोगों ने नसबंदी कराई।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:29 AM
विलुप्तप्राय बोलियों के संरक्षण के लिए बोलचाल की भाषा में शिक्षा

नई दिल्ली। देश में विलुप्तप्राय बोलियों को संरक्षण प्रदान करने की कवायद के तहत सरकार ने स्कूली शिक्षा एवं पाठ्यक्रम को उस क्षेत्र की बोलचाल की भाषा में आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छह जून को केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों समेत शिक्षा के विभिन्न पक्षों के साथ इसकी रूपरेखा तैयार की जा सकती है। केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान के निदेशक राजेश सचदेवा के अनुसार, 11वीं योजना में विलुप्तप्राय भाषा एवं बोलियों के संरक्षण, सुरक्षा और विकास के उद्देश्य से ‘भारतीय भाषा विकास योजना’ तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रत्येक समुदाय की भाषा में शिक्षा प्रदान की जाए और शैक्षणिक पाठ्य सामग्रियों में सभी को समान अवसर प्रदान किए जाएं ताकि बोलचाल की भाषा को मजबूत बनाकर सम्पूर्ण भाषाई धरोहर को संरक्षण प्रदान किया जा सके। सचदेवा ने कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएं हैं लेकिन हमारा दायित्व उन भाषाओं और बोलियों को भी संरक्षण तथा बढ़ावा देना है जो 8वीं अनुसूची में नहीं हैं। यूनेस्को के दस्तावेज के अनुसार भारत में 100 गैर अनुसूचित बोलियों एवं भाषाओं में से 75 खतरे की श्रेणी में हैं। मणिपुर, नगालैण्ड एवं पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों समेत विभिन्न प्रदेशों से ऐसी मांग उठती रही हैं कि ऐसी बोलियां जो 1000 या 500 लोगों द्वारा उपयोग में लाई जाती हों, उनके संरक्षण के लिए भी योजना बनाई जानी चाहिए। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के परामर्श समिति की कुछ दिनों पहले हुई बैठक में विलुप्तप्राय भाषा एवं बोलियों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि इनके संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए बजटीय आवंटन पर्याप्त नहीं है जिसे बढ़ाया जाएगा। सरकार ने राज्यों से स्कूली पाठ्यक्रम को सरल एवं बच्चों की बोलचाल की भाषा में बनाने का सुझाव दिया है। छह से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत मंत्रालय ने राज्यों के शिक्षा सचिवों, नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्तों, केंद्रीय विद्यालयों एवं सीबीएसई के अध्यक्ष आदि को इस सम्बंध में परामर्श भेजा है। सरकार का मानना है कि घर की बोलचाल की भाषा और पाठ्यपुस्तकों की भाषा में अंतर के कारण बच्चों के सीखने की रूचि प्रभावित होती है। इसलिए आरटीई कानून के प्रावधानों के तहत जितना व्यवहारिक हो, घर की बोलचाल की भाषा में पढ़ाई कराई जाए। राज्यों समेत शिक्षा से जुड़े विभिन्न पक्षों से स्कूलों में आरटीई को व्यवहार्य एवं कारगर बनाने के लिए पाठ्यक्रम को एनसीईआरटी की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 के सुझावों के अनुरूप बनाने का सुझाव दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की उम्र के अनुरूप पाठ्यक्रम नहीं होने के कारण उन पर पढ़ाई का बोझ काफी बढ़ जाता है । इसके मद्देनजर छात्रों के लिए पहली कक्षा से आगे पाठ्यक्रम तैयार किया जाना चाहिए। सरकार का मानना है कि इन कार्यों से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को रूचिकर बनाने के साथ भाषाओं और बोलियों को संरक्षण प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:29 AM
जलवायु परिवर्तन से तटीय इलाकों पर संकट के बादल

नई दिल्ली। मुंबई और केरल के इलाकों में अप्रवाहित पानी पर जलवायु परिवर्तन से होने वाले समुद्रजल के स्तर में इजाफा होने के कारण संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एक सरकारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि गंगा, कृष्णा, गोदावरी, कावेरी, महानदी के डेल्टा ऐसे इलाके हैं जिन पर खतरा मंडरा रहा है। संयुक्त राष्ट्र को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 1990 से 2100 के बीच समुद्रजल का स्तर 3.5 इंचों से 34.6 इंचों तक चला जाएगा जिससे तटीय इलाकों में खारे जल और नम इलाकों पर खतरा होगा। इससे तटीय समुदायों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। इसमें गुजरात के खम्बट और कच्छ के अलावा मुंबई और कोंकण शामिल हैं। इस रिपोर्ट को विभिन्न दलों ने तैयार किया है जिनमें 120 संस्थानों के कुल 220 वैज्ञानिक भी मौजूद थे। रिपोर्ट के अनुसार इन आर्थिक और सांस्कृतिक इलाकों में खतरे से राज्यों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इन विशेषज्ञों ने 2004 में सुनामी से प्रभावित नागापट्टिनम, कोच्चि और पारादीप का दौरा किया जिससे समुद्र के जलस्तर में इजाफे का विस्तृत अध्यन किया जा सके। डिजिटल तकनीक और सॉफ्टवेयर के प्रयोग से पाया गया है कि नागापट्टिनम में सैलाब का खतरा मंडरा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोच्चि में बहुत अधिक इलाके में अप्रवाहित जल है। वहां भी सैलाब का खतरा मंडरा सकता है। पारादीप में भी यदि एक मीटर तक सागर का जलस्तर बढ़ता है तो 478 किलोमीटर का इलाका सैलाब की चपेट में आ जाएगा। इस जानकारी से आने वाले समय में बंदरगाह निर्माण और बुनियादी सुविधाओं के लिए योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:31 AM
कांग्रेस कार्यसमिति का विभिन्न मुद्दों पर मंथन आज
विपक्ष के तेवरों से निपटने की होगी रणनीति तैयार

नई दिल्ली। देश की मौजूदा राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति पर विचार करने के लिए सोमवार को यहां हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जनाक्रोश को शांत करने और विपक्ष के कड़े तेवरों से निपटने की रणनीति तैयार किए जाने की उम्मीद है। लंबे अर्से के बाद हो रही विस्तारित कार्यसमिति की इस बैठक में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा किए जाने और गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब केन्द्र की कांग्रेस नीति संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लग रहे है और आम आदमी महंगाई से त्रस्त है। हाल ही में पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसके मद्देनजर कार्यसमिति सरकार को कुछ दिशानिर्देश देगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई पार्टी की इस सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई की बैठक में उसके मूल सदस्यों के अलावा स्थाई आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी के मुख्यमंत्री था विधायक दलों के अध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष भी भाग लेंगे। आसमान छूती महंगाई पर लगाम नहीं लग पाने के कारण पार्टी के प्रति जनाक्रोश है। हाल में पेट्रोल की कीमत में की गई भारी वृद्धि के कारण पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। विपक्ष ही नहीं सरकार में शामिल कुछ घटक दल भी इस कदम के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। इन सभी मुद्दों पर बैठक में निश्चय ही गंभीर चर्चा होगी। पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही सरकार पर टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाकर माहौल गरमा दिया है। उसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा उनके 14 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और उनकी जांच करने की मांग की है। ईमानदार छवि वाले डॉ. सिंह पर पहली बार भ्रष्टाचार के सीधे आरोप लगे हैं यद्यपि वह इन्हें पूरी तरह निराधार बता चुके हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा गोवा में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा जबकि उत्तराखंड में वह जैसे तैसे सरकार बनाने में कामयाब हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने इन चुनाव परिणामों की समीक्षा के लिए एंटनी समिति बनाई थी जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। चुनाव परिणामों के बाद से ही इन राज्यों में पार्टी संगठन में फेरबदल की चर्चा जोरों पर है। मुम्बई महानगर निगम तथा दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव में कांग्रेस को इस बार भी हार का सामना करना पड़ा। पिछले माह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में महापौर और उपमहापौर के चुनाव में पार्टी तीसरे स्थान पर रही। वर्ष के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह उसके लिए चिंता का विषय है। अगले माह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। ऐसे में पार्टी नेता इस मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते है। पिछले कुछ माह से पार्टी संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर और सरकार में भी फेरबदल होने की चर्चा है। अब ऐसी अटकलें है कि कार्यसमिति की बैठक के बाद यह फेरबदल हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:32 AM
शिक्षकों का डाटा बैंक तैयार करने की योजना
शैक्षणिककमियों को दूर किया जा सकेगा

नई दिल्ली। सरकार ने देश में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने के लिए विभिन्न भाषाओं में दक्ष शिक्षकों का एक डाटा बैंक तैयार करने की योजना बनाई है, साथ ही कॉलेज स्तर पर फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पांच जून को राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक और छह जून को केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की बैठक में शिक्षकों की गंभीर कमी और इससे जुड़े विविध आयामों पर विचार किया जाएगा और इससे निपटने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री का मानना है कि भारत जैसे विकासशील देश में जब तक पर्याप्त संख्या में दक्ष शिक्षकों का समूह तैयार नहीं होगा तब तक किसी भी विकास कार्य के उद्देश्यों को हासिल करना कठिन होगा। उन्होंने कहा कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के जरिए विविध विषयों और भाषाओं के शिक्षकों का डाटाबैंक तैयार करने पर भी विचार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर फैकल्टी रिचार्ज योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि उच्च शिक्षा के स्तर पर शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। राष्ट्रीय शैक्षणिक प्रशासनिक एवं योजना विश्वविद्यालय (एनयूईपीए) और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों में अनुमान व्यक्त किया गया है कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) को लागू करने के लिए 12.6 लाख शिक्षक पदों को भरने के साथ 5.1 लाख अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति करनी होगी। अधिकारी ने कहा कि स्कूलों एवं कॉलेजों में जरूरत के अनुरूप दक्ष शिक्षकों की तैनाती अभी भी सबसे बड़ी चुनौती है। केब की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होगी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के सबसे अधिक 3,12,222 पद रिक्त हैं जबकि बिहार में शिक्षकों के 2,62,351 पद और पश्चिम बंगाल में 1,80,945 पद रिक्त हैं। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 62,466 तथा राजस्थान में शिक्षकों के 51,100 पद अभी तक नहीं भरे जा सके हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कुल पदों की संख्या 16,602 है, जिसमें से 6,542 पद रिक्त हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में शिक्षकों के कुल 518 पदों में 131 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार से, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में शिक्षकों के कुल 618 पदों में 111 पद रिक्त हैं जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में शिक्षकों के कुल 5,092 पदों में से 1,611 पद रिक्त है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में शिक्षकों के कुल 224 पदों में 104 रिक्त हैं जबकि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के कुल 4,291 पदों में 1,497 पद रिक्त हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के मंजूर पदों में 40 से 50 प्रतिशत पद रिक्त हैं। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दक्ष शिक्षकों की कमी भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि 12वीं योजना के तहत सरकार ने शिक्षक शिक्षा योजना में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस उद्देश्य के लिए 6,308.45 करोड़ रुपए की राशि मंजूरी की गई है जिसमें केंद्र और राज्यों की हिस्सेदारी 75:25 के अनुपात में होगा। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह अनुपात 90:10 होगा। केंद्रीय शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने के उपाए के तहत सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:32 AM
पहली पुण्यतिथि पर याद किए जाएंगे हुसैन

नई दिल्ली। मशहूर चित्रकार एम एफ हुसैन की पहली पुण्यतिथि पर उनकी निजी डायरी पढ़ी जाएगी ताकि उनके जीवन के एक अलग पहलू के बारे में जाना जा सके। हुसैन के करीबी दोस्त और चित्रकार सैयद हैदर रजा द्वारा स्थापित संस्था की ओर से आठ जून को आयोजित एक कार्यक्रम में यह डायरी पढ़ी जाएगी। हुसैन की यह डायरी खूबसूरत लिखाई में हैं। डायरी में हुसैन ने हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस डायरी में उनकी कला के कुछ नमूने भी मौजूद हैं। रजा फाउंडेशन के प्रबंधक संजीव कुमार चौबे कहते हैं कि यह डायरी हिंदी लेखक कृष्ण बलदेव वैद के निजी संग्रह में से मिली है। इस महान चित्रकार को याद करने के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है। चौबे ने बताया कि डायरी का उर्दू वाले भाग का पाठन वैद करेंगे जबकि हिंदी वाले भाग का हिंदी कवि और कला आलोचक प्रयाग शुक्ला करेंगे। अंग्रेजी वाला भाग हुसैन के दोस्त और कलाकार कृष्णा खन्ना द्वारा पढ़ा जाएगा। निर्वासन झेल रहे हुसैन की मृत्यु पिछले साल नौ जून को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। इसी मौके पर सहमत नाम का एक दूसरा समूह भी हुसैन के चित्रों की एक चलती-फिरती प्रदर्शनी लगाने की योजना बना रहा है। सहमत समूह के एक सदस्य ने बताया कि हम प्रदर्शनी के बारे में सोच रहे हैं। अभी तक हमने अपना कार्यक्रम सुनिश्चित नहीं किया है। अगले सप्ताह तक इस योजना के बारे में विचार स्पष्ट हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:33 AM
दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन पर लगेगी भारत की मुहर

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में बनाई जा रही विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक संवेदी रेडियो दूरबीन पर अब भारत की मुहर लगेगी। ‘स्क्वेयर किलोमीटर एरे’ (एसकेए) नाम की इस दूरबीन की प्रत्येक गतिविधि भारतीय वैज्ञानिकों के नेतृत्व में विश्व के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा विकसित की जा रही एक प्रणाली के जरिए दिशा निर्देशित होगी। नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स (एनसीआरए), रमन रिसर्च इंस्टिट्यूट (आरआरआई) और अग्रणी सॉफ्टवेयर अनुसंधान संगठन इस जटिल दूरबीन की मुख्य नियंत्रण एवं निगरानी प्रणाली के डिजाइन एवं क्रियान्वयन में शामिल होंगे। एनसीआरए में वरिष्ठ वैज्ञानिक ईश्वर चंद्र ने बताया कि दूरबीन की नियंत्रण एवं निगरानी प्रणाली के विकास में भारत नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा। अभी एक हफ्ते पहले एसकेए संगठन के सदस्यों ने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में दो अरब डॉलर की लागत वाली दूरबीन बनाने का फैसला किया था। इस घोषणा का दोनों देशों के नेतृत्व और वैज्ञानिक समुदाय ने स्वागत किया था। फिलहाल, भारत एसकेए संगठन का सह सदस्य है और इस साल के अंत में यह इसका पूर्ण सदस्य बन सकता है। यह दूरबीन 2024 तक पूरी हो जाएगी जो वर्तमान उपकरणों के मुकाबले 50 गुना अधिक संवेदी होगी तथा यह नजदीक के किसी तारे से टेलीविजन संकेत को पकड़ने में सक्षम होगी । दक्षिण अफ्रीकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नालेदी पैंदोर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिक इस फैसले से बेहद खुश हैं और एसकेए के कार्यान्वयन पर अपने आॅस्ट्रेलियाई सहकर्मियों के साथ काम शुरू करने को लेकर उत्सुक हैं। एसकेए को यह जानने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा कि तारे और आकाशगंगाएं किस तरह बनती हैं और 14 अरब साल पहले किस तरह ब्रह्मांड का विकास हुआ।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:41 AM
रामदेव और टीम अन्ना ने दिखाई एकजुटता

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16889&stc=1&d=1338781259

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाते हुए रामदेव और टीम अन्ना ने कहा कि आगे की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ यहां जंतर मंतर के पास संसद मार्ग पर रामदेव के आंदोलन में अन्ना हजारे अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए। दोनों पक्षों ने इस मौके पर एक बार फिर केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि आज हम फिर से वही जंग नए सिरे से शुरू कर रहे हैं जो 14 नवंबर 2010 को जंतर मंतर पर संयुक्त आंदोलन के साथ शुरू की गई थी। उस दिन रामदेव के साथ हजारे, किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण आदि ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में कथित घोटालों का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि लोकपाल पर अन्ना को बदनाम करने का प्रयास किया गया तो काले धन के खिलाफ उनके अभियान को भी बाधित करने की कोशिशें हुईं। रामदेव ने कहा कि अब आगे हर लड़ाई मिलकर लड़ी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी व्यक्तिगत ईमानदारी की सभी इज्जत करते हैं लेकिन वह एक लोकतांत्रिक और राजनीतिक पद पर बैठे हैं और जनता उनसे राजनीतिक ईमानदारी की अपेक्षा करती है।
इस मौके पर टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य किरण बेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की समस्या का समाधान आसान है लेकिन सरकार में उसकी नीयत नहीं दिखाई देती। उन्होंने काले धन को देश में वापस लाने के लिए सख्त कानून की मांग की। उन्होंने रामदेव के आंदोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कहा कि अन्ना हजारे और रामदेव एक सिक्के के दो पहलू हैं। अब हम एक आवाज रखेंगे। हम सबको एक साथ रहना है। किरण ने प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने पिछले दिनों सरकार के 14 मंत्रियों को दोषी नहीं कहा था बल्कि उनके खिलाफ शिकायतों का जिक्र करते हुए उन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि एसआईटी बनाकर जांच कराएं लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। किरण ने यह भी कहा कि चुनाव पहले नहीं हुए तो दो साल बाद 2014 में तो होंगे ही। तब जनता को ऐसे लोगों को वोट देकर जिताना चाहिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ रामदेव और हजारे के साथ हों। रामदेव ने कहा कि सारे दल और संगठन मिलकर देश के बारे में सोचेंगे और हम किसी राजनीतिक पार्टी को अछूत नहीं मानते। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से टीम अन्ना और रामदेव के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद सामने आते रहे हैं। दोनों पक्षों की ही संघ और भाजपा से करीबी की बात कही जाती रही है। इस बीच रविवार को रामदेव के आंदोलन के मंच पर सुभाष चंद्र बोस, शिवाजी, रामप्रसाद बिस्मिल, सरदार पटेल तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर और अन्य कई महापुरुषों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक रहे गुरु गोलवलकर की तस्वीर भी दिखाई दी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 08:42 AM
रामदेव ने रखी सरकार के समक्ष सात मांगें

भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ संसद मार्ग पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ एक दिन के सांकेतिक अनशन पर बैठे योगगुरु बाबा रामदेव ने सात मांगें रखी हैं। संसद मार्ग पर एकत्र बड़ी संख्या में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए योगगुरु ने कहा कि उनका यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। वह केवल विदेशों में जमा 400 लाख करोड़ रुपए के कालेधन वापस लाने और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं। उन्होंने अपने आंदोलन के समर्थन में सरकार के समक्ष सात मांगें रखी जिनमें विदेशों में जमा 400 लाख करोड़ रुपए का कालाधन देश में वापस लाया जाए। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाएं। भ्रष्टाचार के दोषी को उम्रकैद अथवा फांसी की सजा दी जाए। भ्रष्टाचार के मामले निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें गठित की जाए। भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई एक साल में पूरी हो। सरकारी कामकाज तय समय सीमा के भीतर निपटाने की व्यवस्था हो। कालेधन को स्वदेश वापस लाकर राष्टñीय संपत्ति घोषित की जाए शामिल है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 11:36 AM
रामदेव ने अगस्त तक आर पार की लड़ाई शुरू करने की चेतावनी दी

नई दिल्ली। अन्ना हजारे के साथ संयुक्त अनशन पर बैठने जा रहे योग गुरु रामदेव ने कालेधन को वापस लाने के लिये सरकार को अगस्त तक आर पार की लड़ाई की चेतावनी दी है। धरना स्थल जंतर मंतर पर पहुंचने से पहले टीकरी कलां से राजघाट जाते वक्त रामदेव ने कहा कि देश में आर्थिक हालात बहुत खराब हैं क्योंकि रूपया कमजोर होता जा रहा है और विकास दर नीचे आती जा रही है। आजाद हिंद ग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उन्होंने कहा, ‘हमें काला धन वापस लाना होगा। मैं इस देश के लोगों से इस लड़ाई में शामिल होने की अपील करता हूं। आज से हम काला धन वापस लाने के लिये इस लड़ाई को और तेज कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि अगस्त तक सभी देशवासी इस आर पार की लड़ाई में शामिल हो जायें।’ जंतर मंतर पर होने वाले अनशन में हजारे और रामदेव एक साथ होेंगे जहां दोनों 2014 के आम चुनावों को लेकर अपनी रणनीति की घोषणा कर सकते हैं। काला धन वापस लाने की मांग को लेकर एक दिन के इस अनशन के साथ साथ रामदेव के भारत स्वाभिमान आंदोलन द्वारा राज्यों की राजधानियों में भी प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे। रामदेव के हिंदुत्व से जुड़े होने के कारण टीम अन्ना ने उनसे दूरियां बढ़ा ली थीं पर आज हजारे-रामदेव एक साल बाद किसी सार्वजनिक मंच पर साथ नजर आयेंगे।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 11:37 AM
आईपीएल में काला धन, एफ डी आई काले धन की चाबी: रामदेव

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने यहां केंद्र सरकार पर काले धन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आ रहा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) काले धन की चाबी है। अगर सरकार इसका मूल स्रोत बता दे तो देश में 80 प्रतिशत काले धन का पता लग जायेगा। उन्होंने एक कागज दिखाते हुये कहा कि देश मे 20 लाख करोड़ रूपये का विदेशी निवेश हुआ है तो सरकार बताये कि इसका स्रोत क्या है। उन्होने यहां संसद मार्ग पर आंदोलन की अगुआई करते हुये कहा कि एफडीआई की चाबी से ही काले धन की वापसी का रास्ता खुलेगा। रामदेव ने आईपीएल टूर्नामेंट को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि आई पी एल में भी काला धन शामिल है जहां लड़के लड़कियां डांस करते हैं। योगगुरु ने कहा कि आईपीएल में सुरा सुंदरी का खेल होता है और यहां खिलाड़ियों को काले धन से खरीदा जाता है। उन्होंने कहा कि यह काला धन देश के विकास में लगता तो देश की यह दशा नहीं होती और गरीबी नक्सलवाद, माओवाद तथा आतंकवाद जैसी समस्याएं भी न पनपती।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 11:38 AM
योग भी सिखाएंगे, भ्रष्टाचार भी मिटाएंगे : रामदेव

नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने कहा कि वह योग भी सिखाएंगे और भ्रष्टाचार भी मिटाएंगे। जंतर मंतर पर काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के साथ एक दिन के संयुक्त अनशन पर बैठे रामदेव ने कल चार जून से अपने आंदोलन को किसी न किसी रूप में जारी रखने का संकेत देते हुये उन्होंने कहा, ‘इस देश में काला धन वापस आकर रहेगा और जनलोकपाल के लिये भी आर पार की लड़ाई जारी रहेगी।’ योग गुरु ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लेते हये कहा कि लोग उनकी व्यक्तिगत ईमानदारी की इज्जत करते हैं, लेकिन उन्हें अपनी लोकतांत्रिक, राजनीतिक और संवैधानिक ईमानदारी भी निभानी चाहिए। देश उनको व्यक्ति के रूप में नहीं सर्वोच्च राजनीतिक व्यक्ति के रूप में देखता है। तामपान में थोड़ी कमी का जिक्र करते हुए रामदेव ने कहा, ‘जब भी कोई अच्छा काम होता है तो उससे भगवान प्रसन्न होते हैं और कल रात बारिश कर भगवान ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है।’ हिन्दुत्व की छवि से दूरी बनाने की कोशिश करते दिख रहे रामदेव ने दो तीन बार मंच से कहा कि हमारे आंदोलन में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म और वर्ग के लोग जुड़े हैंं। उनके मंच पर भी कुछ मुस्लिम नेता मौजूद थे। रामदेव ने कहा कि आंदोलन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। ‘यह आंदोलन हम क्रोध और प्रतिशोध के साथ नहीं बल्कि पूरे होश और बोध के साथ कर रहे हैं।’ रामदेव ने यह भी कहा कि जो लोग आरोप लगाते हैं कि योगगुरु अर्थव्यवस्था की बात कैसे कर सकता है, तो मैं बताना चाहता हूं कि मैंने योग के साथ अर्थशास्त्र का भी अध्ययन किया है और योग की किताबों के साथ अर्थशास्त्र की पुस्तकें भी लेकर चलता हूं। उन्होंने कहा, ‘हम योग भी सिखाएंगे और भ्रष्टाचार भी मिटाएंगे।’

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 11:40 AM
हजारे और रामदेव ने किया राजघाट का दौरा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16893&stc=1&d=1338792025

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योगगुरु रामदेव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संप्रग सरकार के खिलाफ अपने संयुक्त अनशन से पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि गए। दिल्ली सीमा से मार्च निकालने के बाद रामदेव अपने कई समर्थकों के साथ समाधिस्थल पहुंचे, जबकि हजारे वहां पर महाराष्ट्र सदन से पहुंचे, जहां वह ठहरे हुए थे। रामदेव और उनके नजदीकी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण दिल्ली सीमा पर स्थित तिकरीकलां गए, जहां उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। हजारे के साथ अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी थीं। हजारे और रामदेव दोनों ने राजघाट पर कुछ समय ध्यान करने में बिताया। रामदेव पास स्थित शहीद पार्क भी गए।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 11:43 AM
सैकड़ों समर्थकों की भीड़ जमा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16894&stc=1&d=1338792173

नई दिल्ली। योगगुरु रामदेव और अन्ना हजारे ने काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कल यहां संसद मार्ग पर अनशन किया, जहां सैकड़ों रामदेव और हजारे समर्थक सुबह से ही मौजूद थे। रामदेव और अन्ना हजारे के सुबह दस बजे आंदोलन स्थल पर पहुंचने से पहले ही सैकड़ों समर्थकों की भीड़ जमा थीं। रामदेव और हजारे के साथ आचार्य बालकृष्ण, टीम अन्ना के अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, संजय सिंह, और मनीष सिसौदिया भी मंच पर मौजूद थे। इससे पहले अटकलें थीं कि हजारे के साथ उनकी टीम के सदस्य आंदोलन में शरीक होंगे या नहीं। इससे पहले रामदेव ने दिवंगत कार्यकर्ता राजबाला को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी मृत्यु पिछले साल चार जून को रामलीला मैदान में आधी रात को पुलिस कार्रवाई में चोटिल होने के बाद हो गई थी। इसके अलावा राजबाला की तस्वीर मंच पर हजारे, रामदेव और बालकृष्ण के साथ लगी है। इसके अलावा स्क्रीन पर अरुण दास की तस्वीर भी दिखाई गई। अरुण दास की अगस्त 2011 में अन्ना हजारे के अनशन में मौत हुई थी। वीर रस के वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार ने अपनी ओजस्वी कविताओं के माध्यम से केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। अनशन में रामदेव के गुरु आचार्य प्रद्युम्न और शिष्य आचार्य बलदेव भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:13 PM
अनशन स्थल पर आत्मदाह का प्रयास

नई दिल्ली। खुद को टीम अन्ना का सदस्य बताने वाले एक शख्स ने यहां रामदेव के अनशन के दौरान आत्मदाह करने का प्रयास किया और उसने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। टीम अन्ना की टी शर्ट और अन्ना के नाम की टोपी पहने इस कार्यकर्ता ने जंतर मंतर के पास प्रदर्शन स्थल पर दोपहर करीब 12.15 बजे उस वक्त अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया, जिस समय रामदेव के एक करीबी सहयोगी काले धन पर बोल रहे थे। उसने जोर जोर से मांग की कि उसे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा और हजारे और रामदेव उसकी बात सुनें लेकिन तब तक रामदेव समर्थक उसे वहां से ले गए। उसने इस दौरान टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर बात नहीं सुनने का और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। बाद में उसे पुलिस अपने साथ ले गई। इस बारे में केजरीवाल की प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी क्योंकि वह हजारे और रामदेव के साथ मंच पर थे।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:13 PM
केजरीवाल ने नेताओं का नाम लिया तो रामदेव ने असंतोष जताया

नई दिल्ली। रामदेव और टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने का प्रयास किया लेकिन अनशन के समापन की ओर आते-आते फिर से कुछ मतभेद सामने आए जब रामदेव ने अरविंद केजरीवाल को अपने भाषण में नेताओं के नाम लेने पर आपत्ति जताई और बाद में केजरीवाल मंच से उठकर चले गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य केजरीवाल के भाषण के बाद रामदेव ने माइक संभालते हुए एक तरह से केजरीवाल द्वारा मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, मायावती और जयललिता समेत कुछ नेताओं के नाम लेने पर अपना असंतोष प्रकट कर दिया। रामदेव ने कहा कि आज हमें किसी का नाम नहीं लेना था लेकिन अरविंदजी ने लिया। मुझे उनसे बहुत स्नेह है। उन्होंने नाम ले लिया है। लोग इसे व्यक्तिगत आक्षेप मान लेते हैं जबकि मामला व्यापक है। अरविंदजी की इन लोगों से कोई पुश्तैनी दुश्मनी नहीं है। रामदेव ने यह भी कहा कि उम्मीद है कि राजनीति के लोग इसे व्यक्तिगत आरोप के तौर पर नहीं लेंगे। उनके इस बयान के बाद अरविंद केजरीवाल को मंच से उठकर जाते देखा गया। केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा था कि सरकार जयललिता, मायावती, लालू प्रसाद जैसे नेताओं के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:14 PM
तबीयत खराब होने की वजह से मंच से गए केजरीवाल

नई दिल्ली। अन्ना टीम के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी कि तबीयत खराब होने की वजह से वह बीच में मंच से उठकर चले गए। संसद मार्ग पर कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन में अपने संबोधन के तुरंत बाद केजरीवाल चले गए थे। केजरीवाल ने अपने संबोधन में कुछ नेताओं का नाम लिए थे जिस पर योग गुरु ने सलाह दी थी कि नाम लेने से हम लोग मुद्दे से भटक जाएंगे। इसके कुछ देर बाद केजरीवाल के मंच से चले जाने पर यह कयास लगाए जाने लगे कि वह नाराज होकर चले गए हैं। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनकी तबीयत पिछले तीन चार दिन से खराब है और वह सुबह से ही दवाई लेकर मंच पर बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि वह बाबा रामदेव का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी सलाह को लेकर कतई नाराज नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि नाम लेने या न लेने के मुद्दे पर वह योग गुरु से मिलकर बात करेंगे। उन्होंने साफ किया कि बाबा रामदेव की वह बहुत इज्जत करते हैं और उनसे किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। वह मंच से गुस्से में उठकर नहीं आए। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव से अनुमति लेकर ही वह मंच से गए थे। अन्ना टीम के एक सदस्य संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल की तबीयत खराब चल रही है और पहले से ही डॉक्टर से परामर्श का उनका समय तय था।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:15 PM
संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ अभियान स्वीकार नहीं : कांग्रेस


नई दिल्ली। बाबा रामदेव के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को राष्ट्र किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत ने अनशन के मंच से प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा रामदेव और अन्ना को यह समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार से संघर्ष के नाम पर यदि वे स्थापित संस्थाओं को बर्बाद करने की कोशिश करेंगे तो देश की जनता इसे स्वीकार करने वाली नहीं है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को काले धन की चाबी बताए जाने पर रावत ने कहा कि चीन समेत किसी देश में यदि एफडीआई आ रहा है और इसका स्वागत किया जा रहा है तो क्या इसका मतलब यह लगाना चाहिए कि उन देशों की अर्थव्यवस्था काले धन के भरोसे चल रही है। देश की अर्थव्यवस्था को एफडीआई की जरुरत बताते हुए रावत ने कहा कि इसी उद्देश्य से फुटकर कारोबार में विदेशी निवेश लाने का प्रस्ताव है। बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को निशाना बताते हुए कहा था कि केवल व्यक्तिगत तौर पर ईमानदार छवि से देश का भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत ईमानदार छवि के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके अधीन मंत्रिमंडल में शामिल लोग भी पाक साफ हों।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:16 PM
सीबीआई ने जगनमोहन से हिरासत में पूछताछ शुरू की

हैदराबाद। सीबीआई ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में रविवार को वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी से हिरासत में पूछताछ शुरू की। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले ही जगन मोहन को सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। जगन को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई सुबह साढेþ 10 बजे उन्हें पूछताछ के लिए चंचलगुड़ा के ंद्रीय जेल के पास स्थित सीनियर आॅफिसर्स मेस ले गई और उनसे पूछताछ शुरू की। इसके पहले उन्हें कोटी स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाकर पूछताछ करने की योजना थी। जगन को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया गया था और वह 11 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें चंचलगुड़ा जेल में रखा गया है। उच्च न्यायालय ने शनिवार को जगन को सात जून तक सीबीआई की हिरासत में भेजे जाने का आदेश देते हुए कहा था कि उनसे दिन में पूछताछ की जाए और रात में उन्हें चंचलगुड़ा जेल वापस भेज दिया जाए।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:16 PM
चिदंबरम ने अलग राज्य की मांग पर बातचीत के लिए रियो को आमंत्रित किया

कोहिमा। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स आर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) की अलग राज्य की मांग पर मुख्यमंत्री एन रियो से सोमवार को नई दिल्ली में बातचीत करेंगे। ईएनपीओ ने चार सीमावर्ती जिलों को मिलाकर अलग ‘फ्रंटियर नगालैंड’ बनाए जाने की मांग की है। चिदंरबम ने मुख्यमंत्री के अलावा ईएनपीओ के नेताओं को भी बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। नगालैंड के गृह मंत्री इमकोंग इमचेन ने यह जानकारी दी। इमकोंग दिल्ली में हंै और वह भी बैठक में मुख्यमंत्री के साथ होंगे। पिछले हफ्ते गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्य का दौरा किया था। उस दौरान भी ईएनपीओ ने अपनी मांगें दोहराई थीं।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:17 PM
2 जी स्पेक्ट्रम पर जेपीसी की रिपोर्ट छह महीने में

त्रिशूर। 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अपनी रिपोर्ट दिसम्बर में तैयार करेगी जब इसका कार्यकाल समाप्त होगा। जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा कि हम एक और विस्तार का प्रयास नहीं करेंगे। इसका 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। हम रिपोर्ट तैयार करने के बाकी का कार्य इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा कर लेंगे। वर्ष 1998 से वर्ष 2009 तक दूरसंचार नीतियों की खामियों एवं इसके परिणामस्वरूप हुए भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की जांच के लिए समिति का गठन मार्च 2011 में किया गया था। त्रिशूर से कांग्रेस सांसद एवं समिति के अध्यक्ष चाको ने समिति ने अभी तक 50 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:17 PM
राहुल का एकजुट होकर काम करने का आह्वान

दावनगेरे। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए एकजुट होकर कार्य करें। कर्नाटक की अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत सुबह हुबली से यहां पहुंचे राहुल ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी और प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों से बातचीत की। उन्होंने सदस्यों के साथ हुई करीब एक घंटे की बातचीत के दौरान निचले स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पार्टी सदस्यों ने आरोप लगाया कि आम चुनाव के दौरान कुछ पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार को हराने में शामिल थे। उन्होंने राहुल से अनुरोध किया कि उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव से छह महीने पहले कर दी जाए। राहुल ने नेताओं से अपील की कि पार्टी कार्य के लिए वरिष्ठ और कनिष्ठों के बीच भेदभाव नहीं करें। इस मौके पर उपस्थित लोगों में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर, पार्टी कर्नाटक प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:17 PM
बिना सेंसर प्रमाणपत्र के फिल्में दिखाए जाने से सूचना प्रसारण मंत्रालय नाराज

नई दिल्ली। इस साल जनवरी में 38 विभिन्न टीवी चैनलों पर कम से कम 382 फिल्में प्रदर्शित की गई जिनमें अनिवार्य सेंसर बोर्ड प्रमाणपत्र नहीं दिखाए गए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इससे नाराज है और उसने इंडियन ब्राडकास्टिंग फेडरेशन (आईबीएफ) से कहा है कि वह सुनिश्चित करे कि सभी चैनल नियमों का पालन करें और फिल्मों के प्रसारण के पूर्व सेंसर प्रमाण पत्र दिखाएं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मानिंटरिंग सेल ने एक रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है कि 382 मौकों पर टीवी चैनलों ने अनिवार्य प्रमाण पत्र नहीं दिखाए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिनेमाटोग्राफ कानून 1952 के अनुसार सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रदर्शित करना अनिवार्य है। प्रसारकों के साथ बैठकों में इसे बार-बार स्पष्ट किया गया है। केबल टीवी नेटवर्क कानून के अनुसार भी ऐसा किया जाना जरूरी है। सूत्रों ने बताया कि निजी चैनलों के साथ-साथ दूरदर्शन ने भी इस साल जनवरी में एक फिल्म का प्रसारण सेंसर प्रमाण पत्र दिखाए बगैर किया। मंत्रालय ने इस स्थिति से सेंसर बोर्ड को भी अवगत कराने का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:18 PM
नेयाहिन्करा उपचुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान

तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के नेयाहिन्करा विधानसभा सीट के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाम पांच बजे तक कुल 1.64.856 मतदाताओं में से 79.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि पांच बजे के बाद भी मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी कतार होने के कारण मतदान का प्रतिशत 80 से अधिक हो गया। तिरुपुरम पंचायत में रिकार्ड 83.8 प्रतिशत जबकि नेयाहिन्करा नगर पालिका में 78.6 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी 143 मतदाता केन्द्रों में काफी संख्या में वोट पडेþ। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अलावा 1900 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। तिरुपुरम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण मतदान आधे घंटे के विलंब से शुरू हुआ। इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के आर. सेल्वाराज, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एफ. लारेंस तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता ओ.राजगोपाल के बीच कड़ा संघर्ष है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:19 PM
सचिन आज लेंगे राज्यसभा की शपथ

नई दिल्ली। विश्व के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर सोमवार को राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रप में शपथ लेने के साथ ही अपनी जिंदगी की एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। वह देश के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार उप राष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी सचिन को अपने कक्ष में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने गत 27 अप्रेल को सचिन और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा गणेशन तथा महिला उद्यमी अनु आगा को राज्यसभा का मनोनीत सदस्य बनाया था। रेखा ने 15 मई को राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ले ली थी। उस समय संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा था। तब सचिन अपनी व्यवस्थताओं के कारण शपथ नहीं ले पाए थे। इस समय राज्यसभा में दस मनोनीत सदस्य हैं जबकि दो स्थान अब भी रिक्त हैं। अब तक देश की 121 गणमान्य हस्तियां राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रह चुकी हैं। सचिन का कार्यकाल 27 अप्रेल 2012 से 26 अप्रेल 2018 तक होगा। इस समय हॉकी के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की राज्यसभा के सदस्य है पर वह बीजू जनता दल के उड़ीसा से निर्वाचित सदस्य है। सचिन को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किए जाने के विरोध में एक जनहित याचिका भी उच्चतम न्यायालय में दायर की गई थी। पर अदालत ने याचिका को रद्द करते हुए याचिकाकर्ता को दिल्ली उच्च न्यायालय में जाने को कहा था। याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है और अदालत ने सचिन को नोटिस जारी किया है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:20 PM
सीआरपीएफ मुख्यालय में आग लगी

नई दिल्ली। राजधानी के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय में रविवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस चार मंजिला इमारत में आग लगने की खबर सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मिली। इस पर पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग बल के जनसपंर्क विभाग में लगी जिसमें बहुत सी किताबें, दस्तावेज और अन्य सामग्री नष्ट हो गई। अधिकारियों के अनुसार इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:21 PM
संघ ने थपथपाई मोदी की पीठ
कहा, केवल मोदी की अगुवाई में कांग्रेस को पटखनी दे सकती है भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा में मचे अंतर्कलह के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को अगर कांग्रेस को पटखनी देनी है तो ऐसा केवल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में ही किया जा सकता है। उसका कहना है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह मोदी में देश में भाजपा के वोट आधार को विस्तार देने की काबिलियत और करिश्मा है। संघ के मुखपत्र आर्गेनाइजर के ताजा अंक में ‘राजनीतिक विशलेषण’ स्तंभ के तहत छपे लेख में कहा गया है, कांग्रेस पार्टी का भाग्य तेजी से गिर रहा है लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का कांग्रेस के इस हृास का फायदा उठा पाना भी बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। इसमें कहा गया कि मोदी भाजपा का ऐसा चेहरा हैं, जिनमें पार्टी की अपील और देश भर में उसके वोट आधार का विस्तार करने की वैसी क्षमता है जैसी अटल बिहारी वाजपेयी ने नब्बे के दशक में करके दिखाया था। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पार्टी के चुनाव विश्लेषक जी वी एल नरसिम्हा राव के इस लेख में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की हालत खस्ता है लेकिन मोदी ही ऐसे नेता हैं जो वहां भी पार्टी को भारी बढ़त दिला सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से अचानक मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा रहा है। पार्टी की अंदरूनी उठापटक में उनका कद बढ़ता नजर आ रहा है। हाल ही में मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को उनकी इस शर्त के आगे झुकना पड़ा था कि संजय जोशी को कार्यकारिणी से हटाया जाए। लेख में दावा किया गया है कि मोदी भाजपा की कमजोर कड़ी वाले उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि ओडिशा, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी पार्टी के वोट शेयर को इस हद तक बढ़ाने में कामयाब रहेंगे कि भाजपा नीत राजग एक आकर्षक चुनाव पूर्व गठबंधन साझेदार के रूप में उभरकर सामने आएगा। राजनीतिक विश्लेषण में कहा गया कि 1996 और 1999 में भाजपा के सहयोगी दल मुख्यत: इसलिए बढे थे क्योंकि क्षेत्रीय दलों ने वोट आधार बढ़ाने की वाजपेयी की क्षमता को स्वीकार किया था। इसमें कहा गया है, मोदी की अगुवाई में यही फार्मूला भाजपा के पक्ष में जाएगा। लेख में मोदी का कद बार-बार वाजपेयी जैसा बताए जाने और उनकी अगुवाई में अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की जोरदार वकालत करते हुए कहा गया है, केवल कांग्रेस की गिरती लोकप्रियता को भुनाने का प्रयास करना सत्ता की दौड़ में आधी नैय्या ही पार लगा पाएगा। केन्द्र में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए जरूरी है कि एक करिश्माई नेता को आगे बढ़ाया जाए। इसमें कहा गया है कि ऐसा नहीं किया गया तो भाजपा का सत्ता में आना मुश्किल होगा और किसी तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की संभावनाएं बढेगी । लेख में मोदी के कद को बार-बार वाजपेयी के जैसा बताने की कोशिश की गई है। हालांकि ये वाजपेयी ही थे जिन्होंने गुजरात दंगों के दौरान मोदी को ‘राजधर्म’ निभाने की नसीहत दी थी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:22 PM
मुबारक को हल्की सजा दिए जाने के खिलाफ मिस्र में प्रदर्शन

काहिरा। अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को हल्की सजा दिए जाने के खिलाफ हजारों मिस्रवासी शनिवार रात सड़कों पर उतर गए और तहरीर चौक पर कब्जा कर लिया। गौरतलब है कि काहिरा की एक अदालत ने पिछले साल हुए विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या में साठगांठ को लेकर मुबारक को रविवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी जबकि उनके दो पुत्रों को बरी कर दिया गया था। मुबारक के साथ उनके शासन में गृह मंत्री रहे हबीब अल-अदली को भी सजा सुनाई गई। हालांकि, छह पुलिस कमांडरों को बरी कर दिया गया था। अदालत ने मुबारक और उनके दो पुत्रों अला और जमाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के अलग आरोपों को खत्म कर दिया था। लेकिन उनके पुत्र हिरासत में बने रहेंगे क्योंकि उन पर शेयर बाजार में हेराफेरी करने का आरोप है। फैसले के खिलाफ काहिरा के तहरीर चौक पर शनिवार रात करीब 20 हजार लोग जमा हो गए। अनेक प्रदर्शनकारी रातभर वहां बने रहे। इसी तरह के प्रदर्शन की खबर भूमध्यसागरीय बंदरगाह नगर अलेक्जेंड्रिया, स्वेज और मिस्र के अन्य हिस्सों से भी मिली है। बीबीसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अलेक्जेंड्रिया में मुबारक को हल्की सजा दिए जाने के खिलाफ मानशिया जिले में उच्च न्यायालय की सीढ़ियों पर 500 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया। इसमें उन लोगों के परिजन भी शामिल थे जो मुबारक के 30 साल के शासन के खिलाफ पिछले साल हुए विद्रोह के दौरान मारे गए थे। ‘इजिप्ट इंडिपेंडेंट’ के अनुसार प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे। इन नारों में वे कह रहे थे कि ‘‘हम ज्यादा बातचीत नहीं चाहते, हम मुबारक के लिए मौत की सजा चाहते हैं।’’ प्रदर्शनकारियों ने फैसले के खिलाफ असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किए गए जघन्य अपराध के मद्देनजर यह सजा पर्याप्त नहीं है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:22 PM
‘जिस्म 2’ में सनी लियोन के लिए आवाज देंगी पूजा

नई दिल्ली। ‘जिस्म 2’ फिल्म का निर्देशन करने वाली अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनी पूजा भट्ट अभिनेत्री सनी लियोन के लिए अपनी आवाज देंगी। सनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। भारतीय-कनाडाई पोर्न फिल्मों की अभिनेत्री ‘जिस्म 2’ फिल्म से हिन्दी सिनेमा जगत में पर्दापण कर रही हैं। पूजा ने बताया कि वह अपने पिता मेहश भट्ट की जिद पर सनी की भूमिका के लिए अपनी आवाज दे रही हूं। महेश भट्ट ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है। 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मेरे पिता और यूनिट के सदस्यों ने वास्तविक आवाज के इस्तेमाल पर जोर दिया। पूजा ने कहा कि मेरे लिए सनी के चरित्र इजना के लिए खुद को तैयार करना बहुत कठिन नहीं था। इजना सनी से ज्यादा मेरे करीब है। उन्होंने कहा कि लोगों को खुश होना चाहिए। सनी लियोन का जिस्म और पूजा भट्ट की आवाज और भावुक उपलब्धि।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:23 PM
फिल्मों में अश्लील प्रदर्शन के लिए जनता भी दोषी : जावेद अख्तर

लखनऊ। हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध गीतकार-संवाद एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर का कहना है कि फिल्मों में खराब गीत और भाषा के लिए जनता भी दोषी है। राज्यसभा सदस्य अख्तर का कहना है कि चोली के पीछे गीत लिखने, गाने, फिल्माने वाले चार-छह लोग उसे हिट नहीं करते, बल्कि उसे जनता सुपरहिट बनाती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर फिल्मों में खराब जबान सुनाई दे रही है, तो अच्छी जबान क्या समाज में है। जबान सिमट रही है। नयी पीढ़ी का अपनी तहजीब और अपनी जमीन से रिश्ता टूट सा रहा है। क्या आज किसी को मुहावरे याद हैं, कोई शायरी सुनता है। मुशायरों में लोग मनोरंजन के लिए जाते हैं। आज वह समाज है, जिसके लिए वे सारी चीजें बेकार हैं, जो बैंकों में जमा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि क्या आज यह मुमकिन है कि दो बीघा जमीन जैसी फिल्में बनाई जाएं। उन इलाकों में क्या किसानों के प्रति कोई हमदर्दी है, जहां सिनेमाघार हैं, जिनमें ये फिल्में दिखायी जानी है। आज का हर व्यक्ति कौन बनेगा करोड़पति है। कुछ अच्छी फिल्में बनती हैं, अगर वे ठीक ठाक भी चल जाती हैं, तो राहत मिलती है। अख्तर को कल देर रात यहां निशाने गालिब सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के नियोजन मंत्री फरीद महफूज किदवई और सेना की मध्य कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट, जनरल अनिल चैत ने जावेद अख्तर को निशाने गालिब से सम्मानित किया। अख्तर ने उनका करम है, उनकी मोहब्बत है, क्या मेरे नगमे, क्या मेरी हस्ती से अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि रचनाकार को लिखते समय इस बात का ध्यान नहीं होना चाहिए कि उसकी रचना किसी सामाजिक, राजनीतिक प्रासंगिता से जुड़ी है या नहीं। अगर ऐसा है, तो वह जो लिख रहा है, वह बाहर से देखते हुए लिख रहा है, महसूस नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह जरूरी नहीं है कि रचना में कोई एक ही रंग हो, वह पुराने ढंग की हो सकती है, तरक्की पसंद हो सकती है या उत्तर आधुनिक भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मी गीत भी लिखने हैं और शायरी भी।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:24 PM
अपने रक्षकों की भारत से वापसी सुनिश्चित करना सरकार का लक्ष्य : मोंटी

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने के आरोपी दो इतालवी रक्षकों की जमानत पर रिहाई पर ‘काफी संतोष’ जताया है, लेकिन कहा कि उनकी सरकार का अंतिम लक्ष्य इन रक्षकों की घर वापसी सुनिश्चित करना है। मोंटी ने एक बयान में कहा, ‘मैं अपनी और सरकार की ओर से अपने रक्षकों की जमानत की शर्तों पर मुक्ति पर संतोष का इजहार करता हूं। हमने एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को पा लिया है।’ उन्होंने कहा ,‘लेकिन, अंतिम लक्ष्य को पाना बाकी है, जिसके लिए हमने भारतीय अधिकारियों के साथ शुरुआत से ही हर स्तर पर गंभीर प्रयास किए और वह है हमारे रक्षकों की इटली वापसी। करीब 15 सप्ताह तक जेल में रहने के बाद दो इतालवी रक्षकों मेसिमिलियानो लातोरे और सल्वातोर गिरोने को गत 30 मई को कुछ कड़ी शर्तो के साथ जमानत मिल गई, लेकिन अदालत ने केरल सरकार को निर्देश दिया कि वह इस बारे में सतर्कता बरते और बंदरगाह तथा अन्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहे कि ये दोनों देश से बाहर नहीं जा सकें।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:24 PM
चंद्रमोहन हजकां में शामिल

हिसार। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता चंद्रमोहन ने अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर हरियाणा जनहित कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। भजनलाल की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर आदमपुर में आयोजित कार्यक्रम में चंद्रमोहन ने कांग्रेस छोड़कर हजकां में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि राज्य में अगली सरकार हजकां-भाजपा गठबंधन की हो और मुख्यमंत्री कुलदीप बिशनोई बनें। इस मौके पर उनके छोटे भाई एवं हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने बड़े भाई चंद्रमोहन के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान हजकां नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा के हरियाणा प्रभारी हर्षवर्धन, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पार्टी प्रधान किशनपाल गुर्जर और किशन सिंह सांगवान सहित कई नेता मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:25 PM
समुद्र की अतल गहराई में जाएगी चीन की पनडुब्बी

बीजिंग। चीन की च्याओलोंग पनडुब्बी अब मानव को लेकर समुद्र की अतल गइराई में सात हजार मीटर नीचे तक जाने को तैयार है। इस पनडुब्बी को लेकर एक अभियान पोत पूर्वी बंदरगाह शहर च्यांगयिन से आज मारियाना समुद्री खाई (ट्रेंच) के लिए रवाना हुआ, जहां यह अभियान अंजाम दिया जाएगा। यह पनडुब्बी मध्य जून या शुरूआती जुलाई में अतल गहराई में उतरने का प्रयास करेगी। दक्षिणी पश्चिमी हिंद महासागर के तल में पालिमैटलिक सल्फाइड चूर्ण के खनन का पंद्रह साल का खनन अधिकार पाने की दृष्टि से यह काम चीन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा। चाइना डेली के अनुसार पनडुब्बी में तीन समुद्र विज्ञानी ये कोंग, फू वेंताओ और तांग च्यालिंग जाएंगे जिनके साथ करीब सौ अन्य वैज्ञानिक होंगे जो पनडुब्बी के संचालन पर नजर रखने के साथ साथ वैज्ञानिक अनुसंधान का काम भी करेंगे और समुद्र तल से कुछ नमूने भी उठाएंगे। यह पनडुब्बी विश्व की पहली मानवयुक्त पनडुब्बी है जिसे समुद्र तल से सात हजार मीटर नीचे तक पहुंचने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। मई से जुलाई 2010 तक यह दक्षिण चीन सागर में 17 ऐसे प्रायोगिक प्रयास कर चुकी है और 3,759 मीटर की गइराई तक जा चुकी है। इस तरह चीन वह पांचवां देश बन चुका है, जो समुद्र तल से 3,500 मीटर की गहराई तक अपनी मानवयुक्त पनडुब्बी भेज चुका है। उससे पहले अमेरिका, फ्रांस ,रूस और जापान यह कारनामा अंजाम दे चुके हैं। पिछली गर्मियों में पनडुब्बी प्रशांत महासागर में 5,188 मीटर की गहराई तक जा चुकी है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:25 PM
‘राउड़ी राठौर’ को मिल रही प्रतिक्रिया से अक्षय खुश

मुंबई। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘राउडी राठौर’ को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। उन्होंने कहा है कि वह सभी तरह के फिल्मों में काम करना जारी रखेंगे। एक्शन फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अक्षय ने बाद में ‘धड़कन’, ‘हेरा फेरी’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा फिल्मों में काम किया। अक्षय ने कहा कि जब मैं पहले एक्शन फिल्मों में काम करता था तो लोग कहते थे कि मैं ऐसी काफी फिल्में कर रहा हूं। यह कुछ नहीं था लेकिन दर्शकों का मिजाज था। मैंने सीखा कि कॉमेडी से एक्शन, रोमांटिक से नकारात्मक भूमिका सभी कुछ करना चाहिए। जिससे सभी कुछ संतुलन में बना रहे। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राउडी राठौर’ एक एक्शन फिल्म है जिसमें अक्षय और सोनाक्षी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:26 PM
आज मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे जापान के प्रधानमंत्री

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल करने वाले हैं और यह कदम बिक्री कर बढ़ाने सम्बंधी बिल को सदन में पारित कराने में विपक्ष का सहयोग हासिल करने के उद्देश्य से उठाया जाएगा। रविवार के अखबारों में प्रकाशित रिपोर्टो में यह जानकारी दी गई है। योमिउरी और क्योदो समाचार एजेंसी ने एक अनाम सूत्र के हवाले से बताया कि ऐसा समझा जाता है कि रक्षा मंत्री नाओकी तानाका और परिवहन, भूमि और बुनियादी ढांचा मंत्री तेकेशी माएदा को उनके पद से मुक्त कर दिया जाएगा। मुख्य विपक्षी पार्टी लिबरल डेमोक्रेट पार्टी (एलडीपी) ने दोनों को पद से बर्खास्त करने की मांग की थी। दोनों को ही ऊपरी सदन ने एक स्थानीय चुनाव में गलतफहमी पैदा करने और चुनाव को प्रभावित करने के आरोपों का दोषी पाया था। रिपोर्ट के अनुसार, कृषि मंत्री मिशिहिको कानो को भी वर्गीकृत दस्तावेजों को चीन से वापस भेजे गए एक राजनयिक को देने के मामले में कथित रूप से निभाई भूमिका के कारण पद से हटाया जा सकता है। पुलिस को आशंका है कि यह चीनी राजनयिक जासूसी में शामिल था। यह कदम ऐसे समय उठाया जा सकता है जब नोदा की डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे बड़े सहयोगी समूह के नेता इशिरो ओजावा को नोदा दूसरे सप्ताह भी बिक्री कर बढ़ाने की अपनी नीति के बारे में सहमत करने में विफल रहे। नोदा ने मौजूदा संसदीय सत्र के दौरान कर सम्बंधी बिल को लागू करवाने में सहयोग करने के मुद्दे को लेकर रविवार को फिर से ओजावा से मुलाकात की, लेकिन यदि उनकी स्वयं की पार्टी में ही गतिरोध जारी रहता है तो उन्हें मुख्य विपक्षी दल का समर्थन हासिल करने की कवायद करनी पड़ सकती हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नोदा ने पहले ही जापान की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के महासचिव को निर्देश दिया है कि वे एलडीपी के साथ सामंजस्य बनाकर रखें ताकि 21 जून को सत्र की समाप्ति से पहले ही यह कर विधेयक निचले सदन में वोट के लिए प्रस्तुत कर दिया जाए।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:27 PM
आडवाणी ने दिया चुनाव आयुक्तों के लिए चयन मंडल का सुझाव

नई दिल्ली। मौजूदा चयन प्रक्रिया को ‘जोड़तोड़ और पक्षपात के लिहाज से संवेदनशील’ बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा है कि चुनाव आयुक्तों और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की नियुक्ति के लिए व्यापक चयन मंडल (कालेजियम) प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे एक पत्र में भाजपा संसदीय दल के नेता आडवाणी ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करते हैं और इस व्यवस्था से लोगों में भरोसा नहीं पैदा होता। उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण फैसलों में सत्तारूढ़ दल की विशेष भूमिका होने के नाते चयन प्रक्रिया में जोडतोड़ और पक्षपात की आशंका बन जाती है। आडवाणी ने कहा कि निश्चित रूप से इस प्रणाली पर तब धब्बा लगा था जब कुछ साल पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त के महत्वपूर्ण कार्यालय में एक संदेहपूर्ण नियुक्ति की गई थी। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक निकायों के लिए चयन प्रक्रिया में सुधार किया जाए जैसा सीवीसी और सीआईसी के मामले में किया गया है। आडवाणी ने कहा कि इस संदर्भ में वह प्रधानमंत्री से पुरजोर अनुरोध करेंगे कि चुनाव आयोग के नए सदस्य की नियुक्ति किसी व्यापक कालेजियम के द्वारा कराई जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को कालेजियम का अध्यक्ष होना चाहिए जबकि प्रधान न्यायाधीश, कानून मंत्री और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता को बतौर सदस्य शामिल किया जाना चाहिए। आडवाणी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 324 में उचित संशोधन किए जाने की जरूरत है। यह अनुच्छेद चुनाव आयोग से संबंधित है। मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी के इसी महीने सेवानिवृत्त होने पर चुनाव आयोग में एक पद रिक्त होगा। उन्होंने कहा कि अगले साल कैग में भी पद रिक्त होंगे।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:27 PM
टाइम स्क्वायर बम विस्फोट के चार आरोपी बरी

इस्लामाबाद। न्यूयार्क के टाइम स्क्वायर पर पाकिस्तानी अमेरिकी फैसल शाहनवाज द्वारा वर्ष 2010 में किए गए बम हमले में आरोपी चार व्यक्तियों को रावलपिंडी की एक अदालत ने यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन उनके खिलाफ मामला साबित करने में विफल रहा है। रावलपिंडी में आतंकवाद रोधी अदालत ने शनिवार को मोहम्मद शोएब मुगल, मोहम्मद शाहिद हुसैन, हम्बल अख्तर और फैसल अब्बासी को आरोपों से मुक्त कर दिया। न्यूयार्क शहर में हुए विस्फोट के बाद पाकिस्तान में गिरफ्तार इन व्यक्तियों को अदालत ने यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन उनके खिलाफ मामला साबित करने में विफल रहा है। शहजाद को न्यूयार्क में टाइम स्क्वायर पर अपने एसयूवी में बम विस्फोट करने के प्रयास मेंअमेरिकी अदालत पहले ही दोषी करार दे चुकी है। बम में विस्फोट नहीं हो पाया था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि शहजाद को पाकिस्तानी तालिबानियों ने प्रशिक्षण दिया था। इसी विस्फोट के सिलसिले में पाकिस्तान में गिरफ्तार दो अन्य व्यक्तियों को पहले ही रिहा किया जा चुका है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:28 PM
घाना में विमान दुर्घटना, 10 लोगों की मौत

आकरा। घाना की राजधानी आकरा में एक विमान रनवे से बाहर निकल कर एक बस से टकरा गया । इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के सदस्य बच गए। घाना के हवाई अड्डा अधिकारियों ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि लागोस से आकरा जा रहा एलाइड एयर का विमान (उड़ान संख्या डीएचवी 111) शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर 10 मिनट पर रनवे से बाहर चला गया और एक बस से जा टकराया। इसमें कहा गया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चालक दल के चार सदस्य बच गए जिनका हवाई अड्डा क्लिनिक में इलाज चल रहा है । एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान नीचे आया और बस से जा टकराया। हादसे में बस में बैठे लोगों की मौत हो गई ।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:28 PM
संस्कृति मंत्रालय के भुगतान में धोखाधड़ी, पुलिस जांच शुरू

नई दिल्ली। सांस्कृतिक मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने धोखे से ओडीशा के सात पेशेवर कलाकार समूहों और कलाकारों को सरकारी धन जारी करने की कोशिश की बात का खुलासा होने के बाद मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई है। यह कोशिश तब की गर्ई जबकि विशेषज्ञों का एक समूह इन कलाकार समूहों और कलाकार को धन जारी करने के विरोध में अपनी सिफारिश दे चुका था। एक जांच कराए जाने के बावजूद इन अधिकारियों की पहचान नहीं हो पाई। अधिकारियों ने इन समूहों को धन मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञों की अनुशंसाओं वाले कागजातों से छेड़छाड़ की। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उप सचिव चंद्र प्रकाश द्वारा की गई जांच पड़ताल में दोषियों का पता नहीं लगाया जा सका। तब मंत्रालय ने इस मामले की पूरी आपराधिक जांच के लिए पिछले माह पुलिस से संपर्क साधा। इस मामले के सम्बंध में पिछले गुरुवार को धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इन अनियमितताओं का खुलासा पिछले साल 17 अगस्त को एक बैठक के दौरान हुआ था। विशेषज्ञ समूह के कुछ सदस्यों ने मंत्रालय के संज्ञान में यह बात लाई कि अप्रेल में हुई एक बैठक के सार में ऐसे सात मामलों को स्वीकृत मामलों की सूची में रखा गया है जिन्हें पहले ही अस्वीकृत किया जा चुका था। अपनी शिकायत में अवर सचिव बी पी भुकर ने कहा कि पेशेवर कला समूहों और व्यक्तियों को आर्थिक मदद देने की योजना के अंतर्गत अनुदान के लिए आए आवेदनों में से सात के मूल्यांकन पत्र बदल दिए गए थे। बैठक के दौरान भुकर ने दावा किया कि विशेषज्ञों के मुताबिक अनुदान के लिए ओडीशा से आए जिन छह आवेदनों को पिछले साल अप्रेल की बैठक में उन्होंने खारिज कर दिया गया था, उस मीटिंग के रिकॉर्ड में उन्हें ‘अनुशंसित मामलों की सूची’ में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने विशेष तौर पर जोर दिया था कि इन छहों मामलों को लाल स्याही में लिखकर ‘गैर अनुशंसित’ घोषित किया जाए। इन मामलों में शामिल ये पांच समूह ओडिशा के नौपदा से हैं और एक व्यक्ति गंजम से है। भुकर ने बताया कि एक अन्य मामले में नौपदा से एक व्यक्ति को विशेषज्ञों ने 50 हजार रुपए देने की अनुशंसा की थी जबकि मीटिंग के लिखित रिकॉर्ड में उसे दो लाख के अनुदान की मंजूरी दिखाई गई है। भुकर ने बताया कि सारे दस्तावेजों का परीक्षण किया गया और विशेषज्ञों ने मंत्रालय को बताया कि इन सातों मामलों में मूल्यांकन पत्रों को बदल दिया गया है क्योंकि इनमें से किसी पर भी विशेषज्ञों के हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके बाद मंत्रालय ने इन सातों मामलों में भुगतान को रोकने का फैसला किया। इसके साथ ही मंत्रालय ने परफॉर्मिंग आर्ट्स सेक्शन के अवर सचिव और खंड अधिकारी को छोड़कर बाकी पूरे स्टाफ को हटा दिया। भुकर ने बताया कि मंत्रालय द्वारा की गई जांच में धोखाधड़ी के दोषी की पहचान नहीं हो सकी है। चूंकि धोखाधड़ी तो निश्चित तौर पर हुई है इसलिए जांच की जरूरत महसूस की गई। इसलिए मंत्रालय ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला किया।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:29 PM
सरकार को तेईस लाख का नुकसान
आबकारी नियम विरूद्ध भी दिए गए होटलों को शराब लाइसेंस

जयपुर। राजस्थान राज्य गंगानगर शूगर मिल ने नियमों का उल्लंघन कर पांच साल तक ब्रांड लेबल पंजीकृत कराए बिना ही 93 ब्रांड की शराब का उत्पादन किया और ब्रिकी कर के रूप में सरकार को तेईस लाख रुपए से अधिक का चूना लगाया। दूसरी ओर आबकारी विभाग ने हेरिटेज श्रेणी में होटल को नियमों के विरूद्ध मदिरा लाइसेंस जारी किए। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सूत्रों के अनुसार राजस्थान राज्य गंगानगर शूगर मिल की देशी शराब उत्पादन करने वाली दस इकाइयों ने राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 71 (2) का उल्लंघन करते हुए वर्ष 2005-2006 से 2009-2010 के दौरान देशी शराब के 93 लेबल ब्रांडों का रजिस्टेशन करवाए बिना शराब बनाकर ब्रिकी की। उन्होंने बताया कि राजस्थान आबकारी नियम 1956 के नियम 69 (3) के अनुसार देशी मदिरा, भारत निर्मित मदिरा और बीयर के प्रत्येक निर्माता को ब्रांड लेबल का अनुमोदन करवाना होता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान आबकारी आयुक्त की मंजूरी के बाद ही ब्रांड लेबल का उत्पादन कर शराब की ब्रिकी की जा सकती है। नियमों के अनुसार इसके लिए सम्बधित मिल को पच्चीस हजार रुपए का शुल्क जमा करवाना होता है। सूत्रों ने कहा कि राजस्थान राज्य गंगानगर शूगर मिल प्रबंधकों का ध्यान इस ओर दिलाए जाने पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकारने के बजाए शूगर मिल को इकाई मान कर राशि जमा नहीं करवाने की सफाई दी, लेकिन महालेखापरीक्षक ने इसे यह कहते हुए मानने से इन्कार कर दिया की गंगानगर शूगर मिल की इकाइयां अलग अलग उत्पादन करने की वजह से यह छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि महालेखापरीक्षक की कड़ी आपत्ति के बाद राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य गंगानगर शूगर मिल को एक इकाई मानने की अधिूसचना जारी करने की सहमति देने के बाद यह मामला खत्म कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग ने कानूनी प्रावधान का उल्लंघन कर हेरीटेज होटल की श्रेणी में तेइस होटलों को मदिरा लाइसेंस जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग ने हेरीटेज श्रेणी में जिन होटलों को मदिरा लाइसेंस जारी किए वह हेरिटेज सूची में शामिल नहीं हैं। आबकारी विभाग द्वारा इस होटलों को मदिरा लाइसेंस देने में दिखाई उत्सुकता के कारण सरकार को एक करोड़ 69 लाख रुपए का लाइसेंस शुल्क कम मिला। सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार ने हेरिटेज श्रेणी में होटलों को दिए मदिरा लाइसेंस के बारे में महालेखापरीक्षक को स्पष्टीकरण भेजा लेकिन उसे पूरी तरह से नकार कर सम्बधित हेरिटेज होटल जिन्हें नियम विरूद्ध इस श्रेणी में मदिरा लाइसेंस दिए गए एक करोड़ 69 लाख रुपए वसूल करने की अनुशंसा की गई है।

Dark Saint Alaick
04-06-2012, 12:29 PM
अल्पसंख्यकों को ग्रामीण बैंकों से कर्ज मुहैया कराने की कोशिश

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अल्पसंख्यकों के विकास के मकसद से किफायती दर पर कर्ज देने से जुड़ी अपनी योजना में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की मदद लेने की कोशिश में है ताकि राज्यों पर निर्भरता को कम करके ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को कर्ज मुहैया कराया जा सके। मंत्रालय ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) का पुनर्गठन कर रहा है ताकि राज्यों पर निर्भरता कम की जा सके। एनएमडीएफसी के प्रबंध निदेशक अबरार अहमद ने कहा कि हमने कर्ज के सम्बंध में कई बदलाव किए हैं, हालांकि अभी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही इस पर आगे बढ़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हम नाबार्ड के साथ समझौता करेंगे और फिर ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के जरिए कर्ज मुहैया कराया जाएगा। अब तक हम पूरी तरह से राज्य सरकार की एजेंसियों पर निर्भर रहे हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि इसका समानांतर रास्ता भी निकाला जाए। देश भर में ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों की करीब 40 हजार शाखाएं हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इनके जरिए ज्यादा लोगों तक हमारी पहुंच बनेगी। एनएमडीएफसी की स्थापना 1994 में की गई थी और यह संस्थान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसका मकसद अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद लोगों को किफायती दर पर कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराना है। मौजूदा समय में एनएमडीएफसी की पंूजी 1,500 करोड़ रुपए है। इसमें 65 फीसदी (975 करोड़ रुपए) की भागीदारी केंद्र सरकार की है। इसके अलावा 26 फीसदी राज्य-केंद्रित राज्यों की सरकारों और नौ फीसदी भागीदारी कुछ समूहों एवं व्यक्तियों की है। अहमद ने कहा कि अब तक राज्यों में 37 एजेंसियों के जरिए कर्ज मुहैया कराया जाता रहा है। हमारी पूरी निर्भरता इन एजेंसियों पर रही है। इसी का विकल्प तलाशने और एनएमडीएफसी की पहुंच व्यापक बनाने के मकसद से पुनर्गठन की प्रक्रिया भी चल रही है। अहमद ने कहा कि इस बार अल्पसंख्यकों को कर्ज पर ब्याज दर में भी मामूली बढ़ोतरी की योजना है। अब तक कारोबार के मकसद से दिए जाने वाले कर्ज पर लोगों को छह फीसदी का ब्याज देना पड़ता था, लेकिन अब इसे सात फीसदी करने की योजना है। शिक्षा पर मिलने वाले कर्ज पर ब्याज को तीन फीसदी ही रहने दिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्ज को लेकर ये कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन अभी सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। हमारी पूरी कोशिश है कि हम अपने मकसद में ज्यादा से ज्यादा कामयाब हों।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 10:33 AM
माकपा-तृणमूल समर्थकों में झड़प, आरपीएफ तैनात

हावड़ा। माकपा औा तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच एक झड़प के बाद हावड़ा जिले के बाली इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) तैनात कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों प्रतिद्वंदी दलों के समर्थकों के बीच बाली इलाके में स्थित लालबाबा कॉलेज के पास झड़प हुई। दोनों पक्षों ने झड़प के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:08 PM
इसराइल ने हमला किया, तो जवाब देगा ईरान

तेहरान। यदि इसराइल ईरान पर हमला करता है तो ईरान भी जवाबी हमला करेगा। यह बात ईरान के सुप्रीम कमांडर अयातुल्ला खुमैनी ने कही है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का यह शक कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है एक ‘झूठ’ पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनके देश पर लगाए गए प्रतिबंध असरदार नहीं है। ईरान इस्लामी गणराज्य के संस्थापक अयातुल्ला रु होल्ला खमेनेई की पुण्यतिथि पर खुमैनी के भाषण को सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया। इसमें ईरान द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम में कटौती करने का कोई जिक्र नहीं था। इसके बजाय भाषण में इसराइल और अमेरिका के लिए चुनौती के स्वर थे। उन्होंने कहा कि यदि इसराइली कोई भी गलत कदम उठाते हंै तो यह उनके सिर पर बिजली की तरह वापस जाकर गिरेगा। खुमैनी ने कहा कि अपने सहयोगी के तौर पर मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को खोने के बाद इसराइल स्वयं को कमजोर और डरा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हल्कों और मीडिया में परमाणु संपन्न ईरान से खतरे की बात हो रही है। यह झूठ है और वे धोखा दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:09 PM
एशिया प्रशांत पर चीन-अमेरिका में तनातनी
चीन ने कहा, अमेरिकी सेना तैनात हुई तो बढ़ाएंगे चौकसी

सिंगापुर। अमेरिका के एशिया प्रशान्त क्षेत्र में सैन्य तैनाती बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद चीन ने पलटवार करते हुए कहा है कि वह किसी के साथ टकराएगा तो नहीं लेकिन अपने राष्टñीय हितों को ध्यान मे रखते हुए इस क्षेत्र मे चौकसी बढ़ाएगा। स्थानीय मीडिया में रविवार को आई खबरों में बताया गया कि अमेरिका रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा की ओर से शनिवार को दक्षिण एशिया प्रशान्त क्षेत्र में सैन्य तैनाती बढ़ाई जाने की घोषणा पर को पहली बार चीन ने सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त की। चीन की पीपुल्स लिबरशन आर्मी (पीएलए) के लेफ्टीनेंट जनरल रेन हक्वान ने कहा कि सबसे पहले तो हमें अमेरिका की इस घोषणा को किसी बड़ी मुसीबत के रूप मे नहीं देखना चाहिए। मेरा मानना है कि अमेरिका जो कुछ भी कर रहा है वह अपने राष्टñीय हितों,आर्थिक मुसीबतों और अंतर्राष्टñीय सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में ही रख कर रहा है। साथ ही जनरल हैक्वान ने यह भी कहा कि हम काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं और यह भी कहा जा सकता है कि यह काफी गंभीर बदलाव हैं। हमे किसी भी खतरे के लिए अपनी जागरूकता दिखानी चाहिए और किसी भी जटिल और गंभीर हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। गौरतलब है कि सिंगापुर में 30 देशों के सुरक्षा फोरम संगरीला वार्ता में हिस्सा लेने आए अमेरिका के रक्षामंत्री पैनेटा ने शनिवार को घोषणा की थी कि उनका देश अपने नौ-सैनिक बेडेþ की फिर से तैनाती करेगा ताकि वर्ष 2020 तक उसके 60 प्रतिशत जंगी बेड़े एशिया प्रशान्त क्षेत्र में पहुंच जाएं। सिंगापुर में संगरीला वार्ता में चीन के दल के प्रतिनिधित्व कर रहे जनरल हैक्वान ने यहां चीन की ओर से अमेरिकी घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। जनरल हैक्वान चीन के एकेडमी आॅफ मिलिट्री साइंसेज के उपाध्यक्ष हैं जो पीएलए की नीति निर्धारण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। जहां तक चीन का सवाल है इस क्षेत्र मे अमेरिका की नीतियों को लेकर दोनों देशों के बीच पहले से ही मतभेद रहा है। चीन का पीएलए मानता है कि अमेरिका इस इलाके में चीन को घेरने की कवायद मे लगा है। अमेरिका की यह घोषणा ऐसे समय मे आई है जब चीन की नौसेना में तेजी से किए जा रहे आधुनिकीकरण को लेकर पड़ोसी देश चिंता जता रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण चीन सागर में चीन अपने दावे को लेकर भी दक्षिण पूर्वी एशिया के बाकी देशों के साथ विवाद से जूझ रहा है। इस सब के बीच अमेरिका की घोषणा से उसके लिए एक नई सिरदर्दी पैदा हो गई है। अमेरिका द्वारा शनिवार को की गयी घोषणा में कहा गया था कि अमेरिकी नौसैना दक्षिण एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने विमान वाहक पोतों की संख्या को बरकरार रखेगी। उसके 11 में से छह विमान वाहक पोत इस क्षेत्र के लिए सुरक्षित किए गए हैं लेकिन यूएसएस एंटरप्राइस के इस वर्ष कामकाज बंद कर देने से इनकी संख्या कम होकर पांच हो जाएगी। वर्ष 2015 तक नए विमान वाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के तैयार हो जाने पर इनकी संख्या फिर छह हो जाएगी। अमेरिकी नौसेना के जहाज निर्माण के मार्च में जारी अनुमानों के अनुसार मार्च तक नौसेना के पास 282 जहाजों का बेड़ा था लेकिन अगले दो वर्षों में यह कम होकर 276 हो जाएगा लेकिन बाद में इसमें बढ़ोत्तरी करके इनकी संख्या 300 करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय कठिनाइयों और इनकी लागत पहले से ज्यादा बढ़ने के कारण यह लक्ष्य हासिल करने मेंं मुश्किलें आ सकतीं हैं।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:10 PM
पोर्न अभिनेता ने प्रधानमंत्री को दी धमकी

टोरंटो । एक पोर्न स्टार पर कनाडा के प्रधानमंत्री को धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने कहा है कि उसने प्रधानमंत्री को एक मेल के जरिए उसके कंजर्वेटिव पार्टी कार्यालय में धमकी दी। मॉन्ट्रियल पुलिस कमांडर इयान लफ्रेनिएरे ने बताया कि लुका रोक्को मगनोटा नाम के इस शख्स ने प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के पार्टी कार्यालय में यह धमकी भेजी थी। पार्टी कार्यालय इसके लिए उसके खिलाफ अतिरिक्त आरोप लगा सकता है। मगनोटा एक जघन्य हत्या के मामले में भी आरोपी है। उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और मेल तकनीक का उपयोग अश्लील, अनैतिक तथा अपमानजनक सामग्री भेजी थी। लफ्रेनिएरे ने कहा कि मेरा अभी भी मानना है कि 29 वर्षीय मगनोटा फ्रांस में है। पुलिस ने कहा कि उसके अपार्टमेंट से मिले साक्ष्य के आधार पर वह 26 मई को फ्रांस भाग गया था। पुलिस ने उसकी पहचान चीनी विश्वविद्यालय के छात्र 33 वर्षीय जून लीन के तौर पर की है।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:11 PM
मुखिया समर्थकों का बंद के दौरान तांडव

पटना। प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में बिहार के जहानाबाद, अरवल और लखीसारय में बंद के दौरान जहानाबाद में समर्थकों ने आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की तथा सड़क एवं रेल यातायात बाधित किया। ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में जहानाबाद जिला में बंद के दौरान उनके समर्थक रविवार सुबह से ही सड़क पर उतर आए और दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया। बंद समर्थकों ने कई जगहों पर दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की और जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग और पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग को जगह-जगह टायर जलाकर जाम कर दिया और इन सड़कों से गुजरने वाले वाहनो के शीशे तोड़ दिए। बंद के दौरान समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर गिट्टी रख दी और पटना-गया रेल मार्ग पर करीब तीन घंटों तक परिचालन बाधित रहा। बंद समर्थकों ने रतनी प्रखंड में एक चाय की दुकान में भी आग लगा दी और जिला नगर परिषद कार्यालय पर पथराव किया और एक आइसक्रीम फैक्ट्री, सब्जीमंडी में कई दुकानदारों के फल लूट लिए और मारपीट की। हिंसा पर उतारू बंद समर्थकों ने पटना से गया जा रहे पार्षद अनूप सिंह की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और सड़क किनारे लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होर्डिंग को फाड़ डाला। बंद समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सब्जी मंडी और राज बाजार इलाके में लाठीचार्ज किया तथा चार लोगों को हिरासत में लिया है। बंद समर्थकों को नियंत्रित करने के जहानाबाद के जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी और पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के नेतृत्व में गश्त तेज कर दी है। वहीं, अरवल जिला के मेंहदिया थाना क्षेत्र में बेलसार के समीप सड़क पर टायर जलाकर पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अरवल के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और बंद समर्थकों को हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ दिया। पुलिस ने चार बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है। प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा घोषित बंद के दौरान अरवल जिला के करपी, इमामगंज, तेलपा, मेहंदिया, कलेर, अरवल और कुर्था प्रखंड एवं थाना क्षेत्रों में दुकानें स्वत: रहीं। इस बीच लखीसराय जिला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंद के दौरान ब्रह्मेश्वर मुखिया के समर्थकों ने मोकामा और बढइया रेलवे स्टेशनों के बीच आनंद बिहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोके रखा। उल्लेखनीय है कि गत एक जून को बिहार के भोजपुर जिले में नवादा थाना अंतर्गत कतिरा मुहल्ले में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके जातीय संगठन रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद ब्रह्मेश्वर मुखिया के समर्थकों ने भोजपुर जिला मुख्यालय आरा शहर में कई सरकारी कार्यालयों और स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ किया और उपद्रव मचाया था। ब्रह्मेश्वर के समर्थकों ने वहां पहुंचे पुलिस महानिदेशक अभयानंद, अधीक्षक एम आर नायक और भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर के साथ भी धक्का मुक्की की थी।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:11 PM
2 जी प्रवेश शुल्क पर निर्णय रोकने का दबाव नहीं बनाएगी जेपीसी

नई दिल्ली। कुछ सदस्यों की ओर से मांग के बावजूद दूरसंचार से संबद्ध संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 2 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पर आमराय बनने तक इस सम्बंध में ट्राई की सिफारिशों पर किसी भी निर्णय पर रोक लगाने के लिए सरकार को नहीं कहेगी। माना जाता है कि जेपीसी के चेयरमैन पीसी चाको ने सदस्यों को बताया है कि वह 2 जी नीलामी मूल्य निर्धारण पर ट्राई की सिफारिशों पर किसी भी निर्णय को रोकने के लिए सरकार को नहीं कहेंगे। हाल ही में जेपीसी की बैठक में कांग्रेस, भाजपा और भाकपा सदस्यों ने चाको से अनुरोध किया था कि वह सरकार को 2 जी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए बढे हुए प्रवेश शुल्क पर किसी भी तरह का निर्णय करने से रोकें। जेपीसी सदस्यों ने चाको को बताया कि समिति सबसे पहले हाल ही में सेवानिवृत्त ट्राई प्रमुख जेएस शर्मा से सवाल करेगी। शर्मा के कार्यकाल में ही ट्राई ने 2 जी स्पेक्ट्रम के लिए आधार मूल्य करीब 10 गुना बढ़ोतरी करने की सिफारिश की। ट्राई की इस सिफारिश की दूरसंचार कंपनियां आलोचना कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:11 PM
मानव तस्करी मामले में आईएफएस अधिकारी के खिलाफ आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2005 में नौ लोगों की जर्मनी को तस्करी करने के मामले में कथित रूप से शामिल होने को लेकर एक आईएफएस अधिकारी और एक गायक के खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत के मद्देनजर उनके खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए हैं। विशेष सीबीआई न्यायाधीश कंवलजीत आरोड़ा ने कहा कि जांच एजेंसी की ओर से एकत्रित एवं रिकार्ड में लाई गई सामग्री आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त है। अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि आठ जून निर्धारित की जब भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (आईसीसीआर) के पूर्व महानिदेशक राकेश कुमार और पंजाबी गायक बलविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय किए जाएंगे। दोनों के अलावा अदालत ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के तत्कालीन कर्मचारी शिव कुमार शर्मा और पंजाब सशस्त्र पुलिस के कांस्टेबल गुरबेज सिंह के खिलाफ भी प्रथम दृष्टया सबूत पाए हैं। आरोप है कि आईएफएस अधिकारी ने वर्ष 2005 में अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल करते हुए फर्जी सांस्कृति समूह ‘महक पंजाब दी’ के गठन में मदद की और अवैध रूप से नौ लोगों कोे बर्लिन भेज दिया।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:12 PM
जनरल सिंह ने सेवानिवृत्ति से पहले अधिकारी को दंडित किया था

नई दिल्ली। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने अपनी सेवानिवृत्ति से कुछ दिनों पहले असम में असफल गुप्तचर अभियान के सम्बंध में एक अधिकारी को दंडित किया। कर्नल के खिलाफ यह कार्रवाई सेना द्वारा रक्षा मंत्रालय के फोन टैप करने के बारे में खबरे जारी करने के आरोप लगाए जाने के बाद की गई। जनरल सिंह ने अधिकारी को लिखे गए अपने आदेश में कहा कि मैं निर्देश देता हूं कि तीसरी कोर की गुप्तचर एवं निगरानी इकाई के कर्नल जी श्रीकुमार को मेरी ‘गंभीर नाराजगी’ से अवगत कराया जाए जो कि वर्तमान समय में चौथी रैपिड डिविजन के मुख्यालय में तैनात हैं। इसी मामले में पूर्व सेनाप्रमुख ने तीसरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग और ब्रिगेडियर अभय कृष्ण को ‘खामियों’ और ‘जिम्मेदारी से बचने’ के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। जनरल सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है कि यह पता चला है कि तीसरी कोर की गुप्तचर एवं निगरानी इकाई के कमांडिग आफिसर छुट्टी पर रहने के दौरान दिल्ली में गुपचुप तरीके से सेना के खिलाफ खबरें दे रहे थे। सेना ने हाल में कुछ कार्यरत अधिकारियों के साथ ही सेवानिवृत्त तेजिंदर सिंह पर जनरल सिंह के जन्मतिथि विवाद के समय कुछ सैन्य कर्मियों द्वारा रक्षा मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के फोन टैप करने को लेकर मीडिया में खबरें जारी करने के आरोप लगाए थे। फोन टैपिंग मुद्दा 16 फरवरी को उस समय सामने आया जब सेना की उस गुप्तचर टीम ने फोन टैप किए जाने का संदेह जताया जिसे मंत्रालय के फोन को चोरी छुपे सुनने के खिलाफ अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सेना ने हालांकि इससे बाद में इन्कार कर दिया। उसने कहा कि टेलीफोन लाइन में कुछ विसंगति की बात सामने आई थी जिससे खलबली मची थी लेकिन बाद की जांचों में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:12 PM
जलवायु परिवर्तन 2035 तक बढ़ाएगा बाढ़ और सूखे की समस्या

नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों की चेतावनी देते हुए सरकार ने कहा है कि मौसम में बदलाव के कारण अगले 23 साल में बाढ़ और सूखे की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के आने वाले दशकों में गंभीर परिणाम सामने आने की आशंका है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते 2035 तक सूखे और बाढ़ की घटनाओं में इजाफा होगा और मलेरिया संक्रमण भी कई रूपों में मानवीय आबादी को घेरेगा। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन सम्बंधी एक बैठक में मई 2012 में अपनी रिपोर्ट पेश की है। इस रपट में कुछ परिणामों के साथ साथ शताब्दी के अंत तक वार्षिक मध्यमान सतही वायु तापमान में 3.5 से 4.3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की आशंका जताई गई है। रपट में कहा गया कि इससे देश के चार महत्वपूर्ण आर्थिक क्षेत्रों अर्थात वन, स्वास्थ्य, जल और कृषि के प्रभावित होने का खतरा है। संसद के बजट सत्र में भी इस मुद्दे को लेकर चिन्ता व्यक्त की गई और सदस्यों ने इस बारे में सरकार से जवाबतलब किया। तब पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती नटराजन ने चेताया था कि आने वाले दशकों में जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। बहरहाल मंत्रालय का मानना है कि भारत में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव कई रूपों में देखने को मिल सकते हैं। ये प्रभाव पहाड़ों पर बर्फ की मात्रा पर असर और ग्लेशियर के तेजी से पिघलने से गंगा और ब्रह्मपुत्र जैसी बड़ी नदियों पर असर, अनियमित मानसून के कारण वर्षा आधारित कृषि को नुकसान, तापमान में बढ़ोतरी, समुद्र का स्तर बढ़ना और बाढ़ अधिक आने के रूप में होंगे। पर्यावरणविदों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनिया के सभी देशों को जनता के बीच जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत में उत्सर्जन की स्थिति को जानने का प्रयास करना चाहिए जो बिजली, इस्पात और परिवहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों से होता है। यह विभिन्न समूहों, ग्रामीण एवं शहरी आबादी, कम एवं मध्यम आय वालों की ओर से भी होता है। अलग अलग कार्यों के लिए कोयला तेल और गैस के इस्तेमाल से भी उत्सर्जन होता है। अनुसंधानकर्ताओं का दावा है कि लगभग 4000 साल पुरानी दुनिया की पहली और महान शहरी सभ्यता के मिटने की महत्वपूर्ण वजह जलवायु परिवर्तन रहा है । भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश के मूल में यही सिंधु घाटी सभ्यता रही है। उनका कहना है कि यह सभ्यता अरब सागर से लेकर गंगा तक सिंधु नदी के 10 लाख वर्ग किलोमीटर मैदानी इलाके में बसी थी।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:13 PM
कोई सरकार मजबूत लोकपाल विधेयक नहीं लाना चाहती : संतोष हेगड़े

बेंगलूर। कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त और टीम अन्ना के सदस्य संतोष हेगड़े ने कहा कि कोई भी सरकार देश में मजबूत लोकपाल विधेयक नहीं लाना चाहती है क्योंकि सरकार की इच्छा ही नहीं है। इंडिया एगेंस्ट करप्शन के बैनर तले कर्नाटक में फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए हेगड़े ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार को मजबूत लोकपाल विधेयक लाना चाहिए लेकिन मुझे नहीं लगता कि सरकार मजबूत लोकपाल विधेयक लाना चाहती है। सरकार का इरादा ही नहीं है।’ उन्होंने खुशी व्यक्त की कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे और बाबा रामदेव एक मंच पर आ गए हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना और रामदेव ने एक दिन का अनशन आयोजित किया था।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:15 PM
असद ने हौला नरसंहार में अपनी सरकार का हाथ होने से किया इंकार

बेरूत। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने इस आरोप का खंडन किया कि पिछले हफ्ते हुए नृशंस हौला नरसंहार से उनकी सरकार का कोई लेना-देना है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि ‘दैत्य’ भी इस तरह का घिनौना अपराध नहीं करेंगे। टेलीविजन के जरिए संसद में दिए गए भाषण में असद ने कहा कि उनका देश असली युद्ध का सामना कर रहा है। उन्होंने इस रक्तपात के लिए विदेश समर्थित आतंकवादियों और उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सैन्य कार्रवाई जारी रखने का संकल्प जताया। राष्ट्रपति की हौला नरसंहार के बाद यह पहली टिप्पणी है। उस नरसंहार में सौ से अधिक लोग मारे गए थे जिसमें करीब आधे बच्चे थे। संयुक्त राष्ट्र जांच अधिकारियों ने कहा कि इस बात के पुख्ता संदेह हैं कि सरकार समर्थक बंदूकधारियों ने हत्याओं को अंजाम दिया लेकिन असद ने इसका खंडन किया। असद ने कहा, ‘‘अगर दिलों को झकझोर डालने वाले दर्द को हम नहीं महसूस करते हैं तो हम इंसान नहीं हैं।’’ असद ने इससे पहले जनवरी में सार्वजनिक भाषण दिया था। 46 वर्षीय असद ने इस बात का खंडन किया कि विद्रोह के पीछे कोई जनता की इच्छा है। उन्होंने कहा कि विदेशी उग्रवादी और आतंकवादी विद्रोह को संचालित कर रहे हैं। असद की टिप्पणी से लगता है कि असंतुष्टों के हिंसक दमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक निंदा होने के बावजूद वह अपने रुख पर कायम हैं। असद के भाषण में उनके पूर्व के भाषणों की ही ढेर सारी बातें दुहराई गई हैं। इसमें इन घटनाओं के पीछे विदेशी आतंकवादियों और उग्रवादियों का हाथ होने और राष्ट्र की सुरक्षा की रक्षा करने का संकल्प जताना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा हमने खासतौर पर हौला नरसंहार में देखा है, वैसा :अपराध: तो राक्षस भी नहीं करेंगे। इसका वर्णन करने के लिए कोई अरबी या मानवीय शब्द नहीं है।’’ असद ने कहा कि उनके विरोधियों ने सुधार की तरफ उनके कदमों की अनदेखी की है। इसमें नए संविधान पर जनमत संग्रह और हालिया संसदीय चुनाव आदि शामिल हैं। उधर, जेद्दा में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने बढते सीरिया संकट पर व्यापक अंतरराष्ट्रीय वार्ता का आह्वान किया। उन्होंने सुरक्षा परिषद के सदस्यों से संघर्ष प्रभावित देश में संयुक्त राष्ट्र की ओर से कठोर कार्रवाई करने की अरब लीग की मांग पर विचार करने की अपील की। सउदी बंदरगाह शहर जेद्दा में इस्लामी सहयोग संगठन :ओआईसी: प्रमुख एकमेलेद्दीन ल्हसानोग्लू के साथ बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस वक्त हमारी प्राथमिकता सउदी जनता की मदद करने की है। मैं भावी कार्रवाई पर व्यापक अंतरराष्ट्रीय चर्चा का स्वागत करता हूं।’’ मून ने कहा कि उन्होंने सीरिया में और शांति निगरानीकर्ताओं को उतारने और कोफी अन्नान की छह सूत्री सीरिया शांति योजना को लागू करने के लिए निश्चित समय सीमा निर्धारित करने की मांग पर गौर किया है।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:17 PM
बांग्लादेश में फेसबुक की टिप्पणी पर छात्र के खिलाफ राजद्रोह का आरोप लगाने की तैयारी

ढाका। बांग्लादेश की पुलिस फेसबुक पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ टिप्पणी करने वाले एक 21 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगाने की तैयारी कर रही है। नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के इस छात्र ने फेसबुक पर की गई टिप्पणी में आरोप लगाया कि दो महीने पहले मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सचिव इलियास अली के गायब होने के पीछे शेख हसीना का हाथ है। बांग्लादेश के उत्तरी मैमनसिंह के पुलिस प्रमुख गोला किब्रिया ने बताया, ‘‘सोहेल मुल्लाह (छात्र) अभी जेल में है क्योंकि हमने उसके खिलाफ प्रधानमंत्री को धमकाने के लिए राजद्रोह को आरोप लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।’’ उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिख कर सोहेल के खिलाफ राजद्रोह का आरोपपत्र दर्ज कराने की अनुमति मांगी है। सोहेल बांग्ला साहित्य का छात्र है और किब्रिया ने बताया कि उसे टिप्पणी करने के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार सोहेल ने अपनी टिप्पणी में लिखा, ‘‘इलियास अली को अगर किसी जंगली बाघ ने पकड़ा होता तो वह मुक्त हो चुके होते। लेकिन यह जंगली बाघ शेख हसीना है।’’

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:22 PM
राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करेंगे प्रमुख राजनीतिक दल

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनावों को लेकर कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधनों और गैर कांग्रेस, गैर भाजपा दलों की ओर से शुरुआती जुमलेबाजी का दौर थमता दिख रहा हैं और संभावना है कि तीनों राजनीतिक पक्ष अगले सप्ताह प्रत्याशियों के नामों को लेकर गंभीर मंथन में जुटेंगे। तीनों पक्षों की शुरुआती सक्रियताओं में इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए उभरे तीन नामों वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति ए. जी. जे. अब्दुल कलाम तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्णो ए संगमा को लेकर अब चुप्पी तारी होने लगी है और इसे राजनीतिक हल्कों में गंभीर मंथन की पीठिका माना जा रहा है। चार जून को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में केन्द्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन की ओर से कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया, लेकिन प्रत्याशी तय करने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी गई ! संभावना है कि भाजपा नीत विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तथा कांग्रेस एवं भाजपा नीत गठबंधनों से अलग रहे दलों का तीसरा राजनीतिक पक्ष इसके बाद ही इस बारे में अपना रुख तय करेगा। वैसे तीसरे पक्ष में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा तीन अन्य वाम दलों की मजबूत उपस्थिति के मद्देनजर नौ एवं दस जून को माकपा के शीर्ष सांगठनिक निकाय केन्द्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। समझा जाता है कि इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के रुख के बारे में भी चर्चा होगी।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के अवकाश ग्रहण के अब 60 दिन से भी कम समय शेष हैं और नियमत: चुनाव आयोग अब किसी भी दिन इस चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर सकता हैं। चुनावी सुगबुगाहट में मुखर्जी, डॉ. कलाम तथा संगमा के अलावा उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का नाम लगभग सम गति से चलता रहा है और इस बीच मीडिया में इस पद के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी चर्चा रही हैं। लेकिन अभी म्यांमा की अपनी पहली यात्रा से लौटते हुए डॉ. सिंह यह कहकर इन चर्चाओं को खारिज कर चुके हैं कि वह जहां है वहां खुश हैं। ज्ञातव्य है कि चर्चाओं के पहले चरण में सबसे प्रबल तरीके से मुखर्जी का नाम सामने आया और आलम यह था कि संसद के अभी-अभी संपन्न बजट सत्र में 2012-13 के आम बजट तथा विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता यशवंत सिन्हा सहित पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने उसकी इस संभावित पदोन्नति पर उन्हें अग्रिम बधाई तक दे डाली थी। समझा जाता है कि संप्रग में कांछरेस के बाद सबसे बड़ी घटक तृणमूल कांग्रेस मुखर्जी की उम्मीदवारी से सहमत नहीं है। इस पद के लिए तृणमूल नेता तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा लोगों की सूची में उनकी गैर-मौजूदगी को इसी का सबूत माना जा रहा है। सुश्री बनर्जी ने जो तीन नाम गिनाए हैं, वे हैं लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल गांधी।
संप्रग सरकार की घटक एनसीपी के शीर्ष नेता एवं कृषि मंत्री शरद पवार इस पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा कर चुके है। शुरुआती चर्चा में भाजपा की ओर से डॉ. कलाम का नाम सामने आया, लेकिन लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा इस नामोंल्लोख के तुरंत बाद राजग के प्रमुख घटक जनता दल ने तो इस एकतरफा घोषणा पर ऐतराज किया ही। राष्ट्रपति के रूप में पहली बार डॉ. कलाम की ताजपोशी के अभियान में अगुवा रही समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव ने एक राजनीतिक व्यक्ति को ही शीर्ष संवैधानिक पद सौंपने की जोरदार हिमायत कर एक बड़ा सवाल उठा दिया। इस दौर में तीसरा नाम उभरा संगमा का उड़ीसा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक तथा अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम की नेता एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने एक आदिवासी नेता को अगला राष्ट्रपति बनाने की हिमायत करते हुए उनका नाम आगे बढ़ाया और इसके बाद संगमा ने माकपा महासचिव प्रकाश करात एवं तीसरे राजनीतिक पक्ष में महत्वपूर्ण माने-जाने वाले कई नेताओं से मुलाकातें कर समर्थन जुटाने की कवायद भी शुरू की, लेकिन वह अपनी ही राष्ट्रपति कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं जुटा सके।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:23 PM
बुंदेलखण्ड की सियासत में मौज कर रहे हैं ‘लपकूराम’

सागर। बुंदेलखण्ड के राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस व भाजपा जैसे सियासी दलों का नहीं, बल्कि ‘लपकूराम’ का दबदबा बढता दिख रहा है। हालांकि यह ‘तमगा’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने उन मौकापरस्त कांग्रेसियों को दिया है जो भाजपा में घुसपैठ कर मलाई छान रहे हैं और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को अंगूठा दिखा रहे हैं। लेकिन अगर दलीय पहचान से हटकर देखा जाए तो अंचल की पूरी सियासत पर ही ये कथित लपकूराम काबिज नजर आ रहे हैं। उप्र के हालिया विधानसभा चुनावों में सपा द्वारा कांग्रेस और भाजपा को दी गई पटखनियों का असर मप्र के सियासी हलकों में भी महसूस किया जा रहा है। यहां दोनों ही दलों के दिग्गज खुलकर इस बात से इंकार नहीं कर पा रहे है कि अगर उप्र की जीत से उत्साहित सपा, मप्र में भी अपना दबदबा बढाने की कोशिश करेगी तो पहला निशाना बुंदेलखण्ड ही होगा। लेकिन बुंदेलखण्ड के मौजूदा हालात को देखकर लगता नहीं है कि भाजपा और कांग्रेस में से कोई दल इस अंचल को अपना गढ कहने की हिम्मत जुटा पा रहा है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बुंदेलखण्ड के इन राजनैतिक हालात का लपकूरामों की कारगुजारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। दलीय राजनीतिक समीकरणों की खींच-तान के बावजूद भी ये अवसरवादी बड़ी खूबी से अपने काम निकालने में लगे हैं। सियासत के जानकार तो यह दावा तक कर रहे है कि सांसदों और विधायकों के इर्द-गिर्द इन लपकूरामों का जमावड़ा सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। उनका कहना है कि हालात तो अब इतने बदतर होते दिख रहे है कि जहां सारा जीवन पार्टी को समर्पित करने का दम भरने वाले कद्दावर भाजपाई और कांग्रेसी भी दबी जुबान में अपने को कोसने से नहीं चूक रहे हैं। इसे जनप्रतिनिधियों या नेतृत्व की नासमझी कहें या मौकापरसतों की होशियारी, जिसके चलते पार्टी के असली कार्यकर्ता दरबानों और सेवकों के रोल में और लपकूराम खास दरबारियों व सलाहकारों की भूमिका में नजर आने लगे हैं। हालांकि अधिकृत तौर पर कांग्रेसी नेतृत्व राजनीति में मौकापरस्तों के बढते दबदबे की बात से इंकार करते हैं। कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर का कहना है कि पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनावों के वक्त भाजपा के खेमे में शामिल हुए कांग्रेसी नेताओं का दामन पहले से ही दागदार रहा है। खासतौर पर भाजपा सांसद के करीब हुए दो कांग्रेसियों नेताओं को निशाना बनाते हुए गौर ने बताया कि भाजपा के खेमे में मौज कर रहे और वर्तमान में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को पीछे कर अगली कतार में खड़े नेता, कांग्रेसी नहीं मौकापरस्त थे, जो अपने व्यवसायिक व निजी हितों को पूरा करने के लिए हमेशा सत्ता पक्ष के करीब रहना चाहते हैं। उनके बाहर जाने से कांग्रेस पार्टी की सफाई हुई और वह और मजबूत हुई। लेकिन इस मामले में भारतीय जनता पार्टी असमंजस में नजर आ रही है। जहां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने बुंदेलखण्ड की अपनी तमाम आम सभाओं में लपकूरामों को चुनावों में टिकट नहीं देने की बात कही। वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद भूपेन्द्र सिंह कहना का है कि अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर करने वाले लोगों के बारे में पार्टी उनके दल के आधार पर नहीं बल्कि उनके चाल-चलन के आधार पर फैसला करेगी। भाजपा सांसद ने कहा कि अगर ऐसे लोग भाजपा की कसौटी पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे तो उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दिया जा सकता है। भाजपा सांसद के इस बयान को राजनीतिक हलकों में मौकापरस्तों की हौसलाअफजाई करने वाला बताया जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश-अध्यक्ष गौरी यादव का कहना है कि उनकी पार्टी में अवसरवादियों के लिए कोई जगह नही है आगामी चुनावों में उनकी पार्टी केवल उन्हीं लोगों को टिकट देगी जो लंबे समय से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं, लेकिन बुंदेलखण्ड की सियासत में सक्रिय एक दल ऐसा भी है जो सियासत में हलचल पैदा कर रहे ’लपकूरामों’ के बल पर ही सत्ता में आने की जुगाड़ लगा रहा है। बुंदेलखण्ड में तीसरा विकल्प होने का दावा करने वाले राष्ट्रीय जन न्याय दल ने आगामी चुनाव में जीत के लिए अभी से मौकापररस्तों के स्वागत में आश्वासनों का मखमली गलीचा बिछाना शुरु कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज बिहारी चौरसिया का कहना है कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा सबसे बाद में करेगी ताकि खासतौर पर भाजपा व काग्रेस व अन्य दलों के असंतुष्ट नेता अगर बगावत करते है तो उन्हें जन न्याय दल का मंच मुहैया कराया जा सके। बुंदेलखण्ड की राजनीतिक में लपकूरामों के बढते दखल से कमोवेश सभी राजनैतिक दलों और खास तौर पर भाजपा व कांग्रेस के अंदर कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढती दिख रही है। इसके चलते दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो शुरु हुआ है, लेकिन लपकूरामों को बेनकाब करने के मामले में उनके बीच अघोषित तौर पर कुछ तालमेल भी बनता दिख रहा है। हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि यह तालमेल क्या गुल खिलाएगा। इसके असर से सत्ता के खेल में हाशिए पर ’लपकूराम’ पहुंचेंगे या पार्टी कार्यकर्ता।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:24 PM
दाल-रोटी से प्यार है दलाई लामा को

धर्मशाला। भारत को अपना दूसरा घर मान चुके तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के मन में पिछले 53 सालों में दाल-रोटी के लिए प्यार पैदा हो चुका है और वह धर्मनिरपेक्षता के गुणों को ग्रहण कर चुके हैं। अपने देश से 1959 में भारत आए तिब्बती धर्मगुरु का कहना है कि भारत आने के बाद जो सबसे बड़ी चीज उन्होंने सीखी वह थी ‘पाखंडी न बनने की कला’। नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा कि जब 1951 से 1959 तक वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे तो और सदस्यों की तरह उनमें भी पाखंड की कला प्रखर होने लगी पर यह तभी खत्म हुई जब वह भारत पहुंचे। उनका कहना है कि भारत आने और लंबे समय तक यहां रहने के बाद उन्होंने भारत के धर्म और संस्कृति से काफी कुछ सीखा है पर जिस चीज को वह सबसे ज्यादा प्रमुख तौर पर गिनाते हैं वह है उत्तरी भारत के मुख्य भोजन ‘दाल-रोटी’ के लिए उनकी पसंद। दलाई लामा ने बताया कि भारत में 50 साल तक रहने के बाद अब दाल रोटी मेरा पसंदीदा भोजन हो गई है। जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं इस भारतीय व्यजंन का जायका लेता हूं। उन्होंने कहा कि हाल ही में वह बिहार गए थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा था कि वास्तव में बिहार ही बौद्ध धर्म की जन्मस्थली है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही तिब्बतियों की चिंताओं के प्रति सहानुभूति रखता आया है। दलाई लामा ने कहा कि भारत में हिंदू, इस्लाम, सिख, बौद्ध सभी धर्म अहिंसा का पाठ पढ़ाते है और धर्मनिरपेक्षता का पालन करते हैं। मैंने भी विभिन्न धर्मगुरुओं से विमर्श कर इन गुणों को आत्मसात किया है। उन्होंने भारत की धर्मनिरपेक्षता की भी प्रंशसा की और इसे भारतीय संस्कृति का मुख्य सार बताया। यह कहते हुए कि तिब्बतियों को मौजूदा संसार की गति के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए आगे बढ़ना होगा, दलाई लामा ने अपने शिष्यों को वैज्ञानिक प्रगति से रूबरू होने और वैज्ञानिकों से संपर्क बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:24 PM
नकली नोटों की समस्या से निपटने के लिए अमेरिका से मदद

नई दिल्ली। भारत नकली नोटों की समस्या से निपटने में अमेरिका से प्रौद्योगिकीय सहयोग मांगने पर विचार कर रहा है। अमेरिकी प्रौद्योगिकी से प्रभावित होकर भारत भी नकली नोटों की समस्या से निपटने में अमेरिका से मदद लेने की तैयारी कर रहा है। अधिकांश भारतीय नकली नोट पाकिस्तान से आते हैं। अमेरिका के पास हर नकली अमेरिकी डॉलर का फोटो सहित डाटाबेस है और यह जानकारी भी है कि नकली डॉलर कहां से आया, किस रास्ते से आया और इसे लाने वाले लोग कौन थे। वाशिंगटन में इस महीने के अंत में होने वाली भारत-अमेरिकी सामरिक वार्ता के दौरान भारत की ओर से इस सम्बंध में औपचारिक प्रस्ताव रखे जाने की उम्मीद है। गृह सचिव आर के सिंह भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। भारत नकली भारतीय नोटों की तस्करी और प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका से प्रौद्योगिकी मांगेगा ताकि वह भी नकली नोटों का खुद का डाटाबेस तैयार कर सके। यह कदम गृह मंत्री पी चिदंबरम द्वारा नकली नोट के कारोबार में लिप्त लोगों, इसे रखने वाले और मादक द्रव्यों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद उठाया जा रहा है। चिदंबरम ने पिछले महीने कहा था कि जहां तक नकली भारतीय नोट का सवाल है, हम इसे लेकर चिन्तित हैं। ऐसे नोट लेकर चलने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग नकली नोट का वितरण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और तस्करों को भी कड़ाई से दंडित किया जाएगा। भारतीय सुरक्षा अधिकारियों को मालूम है कि नकली भारतीय नोटों का रैकेट पाकिस्तान से संचालित हो रहा है और इस काम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एवं लश्कर ए तय्यबा जैसे आतंकवादी संगठन का पूरा हाथ है । यह सूचना अपराध में शामिल गिरफ्तार लोगों के इकबालिया बयान के आधार पर जुटाई गई है। अधिकारियों ने कहा कि भारत में नकली नोट के प्रसार के लिए तीन केन्द्र इस्तेमाल होते हैं। एक जम्मू, दूसरा पश्चिम बंगाल का माल्दा और तीसरा नेपाल। उन्होंने बताया कि नकली नोट आम तौर पर पांच सौ और हजार रुपए के होते हैं और उन्हें पांच हजार रुपए एवं दस हजार रुपए के बंडलों में पैक किया जाता है ताकि ले जाने में आसानी हो।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:27 PM
लोक विरोधी नीतियों पर द्रमुक कभी चुप नहीं रहेगी : करूणानिधि

चेन्नई। संप्रग के प्रमुख सहयोगी द्रमुक ने कल कहा कि वह ऐसे किसी भी निर्णय पर चुप नहीं रहेगी, जो लोक विरोधी हो और कहा कि अपने सिद्धांतों के लिए पहले भी इसे गठबंधन छोड़ने में कोई हिचक महसूस नहीं हुई। द्रमुक प्रमुख करूणानिधि ने कहा कि हम उन मुद्दों को बर्दाश्त नहीं करते, जो लोक विरोधी हों और अपने सिद्धांतों को बरकरार रखने के लिए हम गठबंधन से बाहर निकलने में भी नहीं हिचके जैसा कि हमने भाजपा नीत राजग सरकार में किया। करूणानिधि अपने 89वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित आम सभा में बोल रहे थे।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:27 PM
कांग्रेस ने जगन के खुद को निशाना बनाने के आरोप को खारिज किया

नेल्लौर/तिरूपति। कदप्पा के सांसद जगन मोहन रेड्डी और उनके समर्थकों द्वारा जगन को निशाना बनाने के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि दुनिया जगन के कथित आरोपों को अनदेखा नहीं कर सकती। केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने तिरूपति में होने वाले उपचुनावों के लिए एक प्रचार रैली में कहा कि अगर कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जेल जा सकते हैं, तो जगन अपने बारे में क्या सोचते हैं? वह क्या स्वर्ग से आए हैं? वह चाहते हैं कि पूरी दुनिया आंखें बंद कर ले, उन्हें कोई जांच एजेंसी छुए तक नहीं। क्या ऐसा संभव है? जगन ने आरोप लगाया था कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि उन्होंने कांगे्रस नेतृत्व की बात नहीं मानी। इसे खारिज करते हुए आंध्र प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी आजाद ने पूछा कि जगन का मामला ए. राजा, सुरेश कलमाड़ी और दूसरे नेताओं से अलग कैसे हैं? आजाद ने कहा कि जब जगन रातों रात कारखानों का निर्माण करते हैं और करोड़ों रुपए के महलनुमा बंगले बनवाते हैं, तो दुनिया कैसे इन सब चीजों की अनदेखी कर सकती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दिवंगत नेता वाई. एस. राजशेखर रेड्डी का सम्मान करती है, लेकिन उनके बेटे जगन दया के लायक नहीं हैं। 12 जून को 18 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव अनावश्यक थे और जगन ने इन्हें जनता पर थोपा है।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:28 PM
केंद्र को लोकपाल पर और तेजी से आगे बढना चाहिए : युवा कांग्रेस

हुबली। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जब सरकार घिरी हुई है ऐसे वक्त में राहुल गांधी के नेतृत्व वाले युवा कांग्रेस ने ‘प्राथमिकता के आधार पर’ इस खतरे से निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया। युवा कांग्रेस चाहती है कि केंद्र लोकपाल गठन के मुद्दे पर ‘और तेजी से’ आगे बढ़े। इसने भ्रष्टाचार से संबंधित कानूनों में व्यापक बदलाव की मांग की ताकि भ्रष्ट नौकरशाहों को सजा सुनिश्चित की जा सके। कर्नाटक के हुबली में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन की भी मांग की गई।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:28 PM
सदानंद ने राहुल से कहा : पहले अपना घर साफ रखें

मेंगलोर। राहुल गांधी द्वारा भाजपा शासित कर्नाटक को ‘सर्वाधिक भ्रष्ट राज्य’ कहने पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि संप्रग सरकार घोटालों में डूबी हुई है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव से कहा कि दूसरों की आलोचना करने से पहले अपना घर साफ रखें। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस शासित संप्रग सरकार ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, तो राहुल को भाजपा की आलोचना करने का अधिकार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को दूसरों की आलोचना करने से पहले अपना घर साफ रखना होगा।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:28 PM
सर्बिया के नाइट क्लब में विस्फोट, तीन की मौत

बेलग्राद। राजधानी बेलग्राद के उत्तर में स्थित इडवोर गांव के एक नाइट क्लब में एक हथगोले से हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना आज सुबह 2.30 बजे (00.30 जीएमटी रविवार) तब हुई, जब नाइट क्लब के प्रवेश द्वार के पास एक व्यक्ति ने हथगोला फेंका। उस समय लगभग 150 लोग क्लब में मौजूद थे। सर्बिया के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि हमलावर व्यक्ति क्लब के सुरक्षा गार्ड द्वारा उसे और उसके दोस्तों को अंदर जाने से रोकने से गुस्साया हुआ था। इस विस्फोट में वह और उसका एक दोस्त दोनों मारे गए। इस तरह की घटनाएं सर्बिया में कोई नई बात नहीं हैं। 1990 में बाल्कन की लड़ाई के बाद से लोग युद्ध मैदानों से बहुत सारे हथगोले और विस्फोटक हथियार अपने घर ले गए।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:29 PM
इमरान ने सैन्य बलों के बजट आवंटन के लेखा परीक्षण की मांग की

इस्लामाबाद। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने पाकिस्तान के सैन्य बलों को बजट आवंटन के लेखा परीक्षण की मांग की, ताकि देश के संसाधनों का प्रभावी प्रयोग सुनिश्चित किया जा सके । पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के विवेकाधीन कोषों का भी लेखा परीक्षण होना चाहिए । वित्त वर्ष 2012-13 के बजट को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सैन्य बलों को बड़ा बजट आवंटित करने के लिए सरकार की आलोचना की ।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:29 PM
पाक के कबाइली क्षेत्र में पुरुषों के साथ नाचने पर चार महिलाओं की हत्या: रिपोर्ट

इस्लामाबाद। टीवी समाचार चैनलों की खबर के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान में चार महिलाओं की एक विवाह समारोह में पुरुषों के साथ नाचने और गाने के लिए एक कबाइली जिरगा या परिषद ने हत्या कर दी गई। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया। गृह मंत्री रहमान मलिक ने खैबर-पख्तूनख्वां प्रांत के कोहिस्तान जिले में एक विवाह समारोह में पुरूषों के साथ नाचने के लिए सजा के तौर पर की गई महिलाओं की हत्या की खबरों को देखते हुए मामले की न्यायिक जांच का निर्देश दिया। समाचार चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में कल कहा कि जिरगा ने एक मोबाइल फोन वीडियो के सामने आने के बाद चार महिलाओं और दो पुरूषों को मौत की सजा दी। जिरगा ने फैसला किया कि अपने परविारों का नाम बदनाम करने के लिए इन लोगों को मौत के घाट उतार देना चाहिए। इस घटना के संबंध में एक मौलवी को पकड़ा गया है, लेकिन उसने किसी तरह का फतवा जारी करने की बात से इन्कार किया। खबरोें के अनुसार जिन दो पुरूषों को सजा सुनाई गई थी, वह भागने में सफल रहे। वहीं खैबर-पख्तूनख्वां के सूचना मंत्री मिया इफ्तिखार हुसैन ने समाचार रिपोर्टों को निराधार करार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोहिस्तान जिला प्रशासन के प्रमुख और स्थानीय पुलिस उपमहानिरीक्षक से बात की, जिन्होंने खबरों को निराधार बताया है। हालांकि हुसैन ने कहा कि उन्होंने मामले की दोबारा से जांच के निर्देश दिए हैं। फरार हुए पुरूषों में से एक के भाई ने बताया कि 30 मई को इन महिलाओं की हत्या कर दी गई। मारने से पहले इन महिलाओं पर खौलता पानी भी डाला गया।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:30 PM
पाकिस्तान में भारतीय केले की भारी मांग, भाव 200 रुपए दर्जन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में केले की पैदावार घटने के बाद भारत से आयातित केले की मांग काफी बढ़ गई है और देशभर में भारतीय केला 180 से 200 रुपए दर्जन बिक रहे हैं। शुरुआत में भारतीय केलों का आयात घनी आबादी वाले पंजाब प्रांत के लिए किया जाता था, लेकिन अब इसकी आपूर्ति सिंध के दक्षिणी प्रांत को भी की जा रही है। पाकिस्तान में केले की सबसे अधिक खेती इसके सिंध प्रांत में होती है। कुछ सप्ताह पहले जब भारतीय केले बाजार में उतारे गए, तो ये 300 रुपए दर्जन तक के भाव पर बिक गए। आपूर्ति सुधरने के साथ कीमतें घटकर 180 से 200 रुपये दर्जन तक आ गई हैं। वहीं पाकिस्तान केला 70 से 80 रुपए दर्जन के भाव पर बिक रहे हैं। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची से मिली रपटों के मुताबिक, भारतीय केले 150 से 200 रुपये दर्जन के भाव पर बिक रहे हैं। इस्लामाबाद के दुकानदारों का भारतीय केले के बारे में कहना है कि ये स्थानीय किस्म के मुकाबले अधिक बड़े और स्वादिष्ट हैं। उल्लेखनीय है कि सिंध में ठंडे मौसम और पिछले दो साल के दौरान प्रांत में बाढ आने के चलते केले की पैदावार में गिरावट आती रही है। 2011-12 के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 2010-11 में केले का उत्पादन 1,39,000 टन था, जो 2011-12 में घटकर 99,000 टन रह गया। दैनिक अखबार द डॉन ने बाजार सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फल विक्रेता भारतीय केले पर 40 से 60 रुपए प्रति दर्जन मुनाफा कमा रहे हैं। भारतीय केले कश्मीर और अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते पाकिस्तान पहुंच रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:30 PM
गंभीर, मेरी कॉम, विजेंदर इमामी के विज्ञापन के नए चेहरे होंगे

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल की सफलता और आगामी लंदन ओलिंपिक के मद्दे-नजर एफएमसीजी कंपनी इमामी ने अपने ‘फास्ट रिलीफ’ दर्द नाशक मलहम के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर और बॉक्सर मेरी कॉम समेत पांच खिलाड़ियों के साथ समझौता किया है। इनके अलावा बॉक्सर विजेंदर सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पहलवान सुशील कुमार भी कंपनी के विज्ञापन अभियान में शामिल होंगे। कोलकाता की इस कंपनी ने पारंपरिक तौर पर अपने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर फिल्म और मनोरंजन जगत की हस्तियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखा है। फिलहाल फास्ट रिलीफ ब्रांड का विज्ञापन अमिताभ बच्चन करते हैं। कंपनी ने कहा, ‘फास्ट रिलीफ के साथ ब्रांड विभिन्न खेलों में बढ़ती रुचि और प्रशंसकों से अपना संपर्क बढ़ाना चाहती है।’ खेल की मशहूर हस्तियों के साथ समझौते के संबंध में इमामी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी (बिक्री, आपूर्ति श्रृंखला और मानव पूंजी) एन. कृष्णमोहन ने कहा, ‘हमेशा कहा जाता है कि भारत ऐसा देश है, जहां सिर्फ क्रिकेट खेला जाता है, लेकिन हम कहेंगे कि भारत ऐसा देश है, जहां अन्य खेलों के अलावा क्रिकेट भी खेला जाता है। इस एक ब्रांड के लिए पांच विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ हम देश में बढ़ती खेल भावना का सम्मान कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:32 PM
कुंआरी मां नवजात बालिका को अनाथालय के दरवाजे छोड़कर भागी

मुरैना (मप्र)। प्रेम संबंधों के चलते कुंआरी मां बनने वाली रानी माहौर अपनी नवजात बालिका को ग्वालियर के एक अनाथाश्रम की देहरी पर रखकर गायब हो गई है। मुरैना जिले के ईटोरा गांव निवासी रानी ने गत 20 मई को कैलारस के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जब एक बच्ची को जन्म दिया, तब वहां मौजूद लोगों ने हल्ला मचाकर प्रशासन को बुला लिया था कि नवजात बच्ची की सुरक्षा की जाए और बच्ची के अवैध पिता को तलाशा जाए, ताकि यह नवजात बच्ची जिंदा बच सके। जनता की मांग पर प्रशासन ने नव प्रसूता से पूछताछ कर गांव के ही दर्शन शाक्य नामक लड़के को बुलाकर उसकी स्वीकारोक्ति के बाद उसका शपथ पत्र लेकर उसकी रानी से शादी भी करा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नवजात शिशु की इस विवाद के चलते तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरैना के शिशु वार्ड भेजा गया। यहां जब नवजात बालिका का इलाज चल रहा था, तभी कुंआरी मां बनने की खबर पाकर रानी का भाई घनश्याम गोवा से नौकरी से छुट्टी लेकर आ गया। भाई घनश्याम को शादी के बिना अपनी बहन को मां बनना रास नहीं आया।
घनश्याम ने पहले तो अस्पताल से बच्ची की छुट्टी कराई और उसे अपनी बहन रानी व अन्य परिजनों के साथ मिलकर ग्वालियर के अनाथ आश्रम की देहरी पर बाहर रखकर भाग लिए। अनाथ आश्रम प्रबंधन को जब यह पता चला कि नवजात बालिका बाहर पड़ी रो रही है और उसकी हालत खराब है, तो उन्होंने उसे ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के शिशु वार्ड में ले जाकर भर्ती करा दिया, बालिका अभी गंभीर स्थिति में बनी हुई है। इधर कुंआरी मां बनने वाली रानी का प्रशासनिक दबाव में पति बना दर्शन शाक्य अब अपनी बच्ची व पत्नी को ढूंढ़ने की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि रानी को उसके घरवालों ने गायब कर दिया है। दर्शन ने पुलिस कोतवाली कैलारस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी रानी को उसके घरवालों ने गायब कर दिया है, उसकी हत्या भी की जा सकती है। पति बने दर्शन की इस रिपोर्ट पर पुलिस रानी की तलाश कर रही है, लेकिन वह घर से गायब है। इधर संपूर्ण घटनाक्रम के बारे में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक सिंह ने कहा कि उन्होंने संपूर्ण घटना की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेजी है, वहां से निर्देश मिलने के बाद यथायोग्य कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासन गायब रानी की तलाश में जुटा है।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:33 PM
नई लोकलुभावन योजना पर लगे रोक और कालेधन की वापसी के उपाय करे सरकार : फिक्की

नई दिल्ली। देश के एक अग्रणी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ने सरकार को नई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणाओं से बचने की सलाह देते हुए आज कहा कि किसी तरह की अतिरिक्त खैरात बांटने पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। उद्योग मंडल ने विदेशों में जमा कालेधन वापस लाने के ठोस उपाय करने का आह्वान भी किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की ने देश में गहराते आर्थिक संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे उबरने के लिये सरकार के समक्ष 12 सूत्रीय कार्यक्रम पेश किया है, जिसमें नये लोकलुभावन खर्चों पर अंकुश लगाने, कालेधन को वापस लाने, वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने और मौद्रिक नीति को उदार बनाते हुए ब्याज दरों में दो प्रतिशत तक गिरावट लाने पर जोर दिया गया है। उद्योग मंडल ने सरकार से यह भी आग्रह किया है कि औद्योगिक गतिविधियों और विनिर्माण क्षेत्र की प्रगति को ध्यान में रखते हुए सरकार को भूमि अधिग्रहण कानून को उसके मौजूदा स्वरूप में पारित नहीं कराना चाहिए। फिक्की अध्यक्ष आर.वी. कनोरिया ने अपनी पूरी टीम के साथ 12 सूत्रीय आर्थिक एजेंडा मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सरकार को समय से पहले ज्यादा से ज्यादा लोकलुभावन नीतियों की घोषणा से बचना चाहिए और इस तरह के नए खर्च की घोषणा पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) के तहत ढांचागत विकास की योजनाओं पर ही अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। नरेगा के तहत राज्यों में अधिक से अधिक मजदूरी दिए जाने की होड़ को देखते हुए फिक्की ने कहा है कृषि क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की गतिविधियों से होने वाली उत्पादकता से अधिक दिहाड़ी नहीं दी जानी चाहिए। कनोरिया ने कहा कि जीएसटी के मुद्दे पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों और विपक्ष शासित राज्यों के साथ बैठकें की हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जीएसटी कानून जल्द लागू होगा। भूमि अधिग्रहण कानून को मौजूदा स्वरुप में पारित किये जाने का उद्योगों ने विरोध किया है। उद्योगों का कहना है कि यदि भूमि अधिग्रहण विधेयक में किये गये मौजूदा प्रावधान अमल में आते हैं तो आने वाले वर्षों में आधारभूत और विनिर्माण क्षेत्र में तय निवेश लक्ष्यों को हासिल करना मुश्किल होगा। फिक्की अध्यक्ष के अलावा उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बिरला, पूर्व अध्यक्ष वाई. के. मोदी और महासचिव राजीव राजीव कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने एक स्वर में कहा कि आज मुद्दा ‘अनिश्चितता’ का है। देश में ब्याज दर 13 से 14 प्रतिशत की उंचाई पर है, इतनी उंची ब्याज दर पर नया निवेश होना काफी मुश्किल है। ‘‘सरकार कोई नीतिगत कदम उठाती है और अगले ही क्षण उसे वापस ले लेती है, इससे निवेशकों का भरोसा डिगा है, इस भरोसे को फिर से कायम करने की आवश्यकता है। सरकार और विपक्षी दलों को मिलकर काम करना चाहिये ताकि निवेशकों का भरोसा कायम कायम हो सके।’’ फिक्की अध्यक्ष ने बहुब्रांड खुदरा कारोबार, नागरिक विमानन जैसे क्षेत्रों जहां संसद की अनुमति के बगैर कदम उठाया जा सकता है प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति बढाने पर जोर दिया। पेट्रोलियम पदार्थों के क्षेत्र में डीजल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों को नियंत्रण मुक्त करने और कोयला क्षेत्र में निजीकरण को बढावा देकर क्षेत्र को प्रतिस्पर्धी बनाने पर जोर दिया है। कोयला क्षेत्र में पर्यावरण मंजूरी जल्द दिये जाने की भी उन्होंने वकालत की। कनोरिया ने कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कृषि विपणन क्षेत्र में सुधार और उत्पादकता बढाकर ही खाद्य सुरक्षा के उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 03:34 PM
परंपरा के अनुसार हत्या के बाद थाने पहुंचकर जुर्म कबूलते हैं आदिवासी कैदी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के आदिवासी अपनी पूरखों की परंपरा को बनाए रखे हैं। इस परंपरा के तहत यहां के आदिवासी आज भी हत्या करने के बाद थाने पहुंच कर अपना जुर्म कबूल कर लेते और जेल में भागने का मौका मिलने पर भी भागने की कोशिश नहीं करते हैं। इस परंपरा का ताजा उदाहरण पिछले शनिवार को जगदलपुर-कोंडागांव मार्ग पर ग्राम जोबा के पास कैदियों को ले जा रहे पुलिस के एक वाहन को नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फ ोट से उड़ा देने से घायल हुए कैदियों को भागने का मौका मिलने के बाद भी नहीं भागने के दौरान देखने को मिला। इस घटना में घायल हुए 19 कैदियों में शामिल नारायणपुर निवासी आदिवासी कैदी रामधर सलाम ने बताया कि माओवादियों से साठगांठ के आरोप में पिछले दो सालो से जेल में बंद हूं। उसने कहा कि वह नक्सली नहीं है और दो वर्ष पहले तक खेती-किसानी कर अपने परिवार का पोषण कर रहा था, लेकिन एक दिन अचानक पुलिस वाले आए और बिना कुछ बताए थाने ले आए, तब से वह जेल में बंद है। रामधर ने विस्फोट के बाद उसके पास भागने का पूरा मौका होने के सवाल के जवाब में कहा कि वह अपराधी नहीं है, इसलिए नहीं भागा। कुछ इसी तरह की दास्तान ग्राम छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के कैदी सोनसाय ने बयां करते हुए बताया कि लगभग दो वर्ष पहले पुलिसकर्मियों ने उसे नक्सलियों का सहयोगी बताकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसने बताया कि गांव में माओवादी समय-समय पर आते रहते और ग्रामीणों की बैठक भी लेते हैं। मारे जाने के डर के चलते सभी ग्रामीण बैठक में जाते हैं। बस, इसी आरोप में पुलिस ने उसे नक्सली घोषित कर दिया है। उसने कहा कि आम आदिवासी और नागरिक पुलिस तथा माओवादियों के बीच पिस रहे हैं। इनके साथ के अन्य कैदियों ने इनका समर्थन करते हुए कहा कि यदि विस्फोट के बाद वे फरार हो जाते, तो सही में अपराधी बन जाते।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 11:35 PM
गैंग्स आफ वासेपुर में अभिनय के लिए तिग्मांशु धूलिया को मनाना पड़ा : अनुराग

नई दिल्ली। फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ बनाने वाले फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना है कि इस फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाने वाले ‘पान सिंह तोमर’ के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के बारे में कश्यप हमेशा से जानते थे कि उनमें एक बेहतरीन अभिनेता छिपा है। अनुराग ने भी तिग्मांशु की फिल्म ‘शागिर्द’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी इसलिये जब अनुराग ने गैंग्स आफ वासेपुर पर काम शुरू किया ,तो उन्होंने तिग्मांशु से इसमें काम करने के लिए बात की। अनुराग ने बताया कि उनकी फिल्म में करीब 300 किरदार हैं, जिनमें से तिग्मांशु इस फिल्म का सबसे लंबा किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘तिशु हमेशा से ही अच्छे अभिनेता रहे हैं। लोगों को उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है।’ कम ही लोगों को पता है कि धूलिया पहले अभिनेता बनना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में दाखिला भी लिया था। अनुराग ने कहा, ‘धूलिया ज्यादा अभिनय नहीं करना चाहते। वह फिल्में बनाना चाहते हैं, पर मुझे लगता है कि वह अभिनय से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाएंगे, क्योंकि वह इसमें बहुत अच्छे हैं।’

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 11:36 PM
दो के खिलाफ नाबालिग से बलात्कार का मामला दर्ज

मुजफ्फर नगर। साहावली गांव में एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोपी दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित और शुभम नामक इन दो युवकों ने उस समय इस लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया, जब वह शौच के लिए बाहर गई थी। ये दोनों इस लड़की को जबरन पकड़कर पास की ही एक जगह पर ले गए और वहां उसके साथ बलात्कार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटना में एक औरत का शव कल अर्द्धनग्न अवस्था में खतौली शहर के पास से बरामद हुआ है। उनका कहना है कि हो सकता है कि इस औरत के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई हो।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 11:37 PM
बॉलीवुड का अगले स्टार के लिए रियलिटी हंट

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में हिन्दी सिने जगत के नए स्टार की खोज में एक रियलिटी शो बनाया जा रहा है। गत सप्ताह शनिवार से शुरू हुए इस शो के विजेता को महेश भट्ट की फिल्म में मौका मिलेगा। चार भागों में बंटे इस शो का निर्माण ‘डब्लयू टी एफ एन इंटरटेंमेंट’ कर रहा है, जिसका प्रसारण ‘एसबीएस टीवी’ पर होना है। इस शो में आॅडिशन के लिए सैकड़ों लोग आए थे।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 11:40 PM
बड़ी अभिनेत्रियों को आइटम नंबर करने की जरूरत नहीं : हेमा मालिनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16896&stc=1&d=1338921580

मुम्बई। करीना कपूर, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को चाहे आइटम नंबर करने का कोई मलाल न हो लेकिन प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी को नहीं लगता कि इन अभिनेत्रियों को ये गाने करने की कोई जरूरत भी थी। हेमा कहती हैं, मुझे लगता है कि जिन बड़ी अभिनेत्रियों ने अच्छा नाम कमाया है, उन्हें आइटम नंबर करने की कोई जरूरत नहीं है। आइटम नंबर करने के लिए हमारे पास अलग लोग हैं। पिछलें कुछ वर्षों में शीर्ष की कई अभिनेत्रियों ने हिट आइटम नंबर्स के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं। इनमें करीना का ‘छम्मक छल्लो’, कैटरीना का ‘शीला की जवानी’ और ‘चिकनी चमेली’, ऐश्वर्या का ‘कजरारे’ और बिपाशा का ‘बीडी’ आदि प्रमुख हैं। आजकल के फिल्मी डांस नंबर्स के बारे में हेमा कहती हैं कि आजकल के आइटम नंबर हैं- मुन्नी बदनाम हुई, जलेबी बाई वगैरह। लोग इन्हें पसंद करते हैं लेकिन ये मेरी पसंद नहीं। हेमा कहती हैं, मुझे फिल्मों में शास्त्रीय नृत्य की कमी बहुत खलती है। आज दर्शक ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘जलेबी बाई’ जैसे नृत्यों को पसंद करते हैं। मुझे याद है जब हमारे पास वैजयंतीमाला और पदमिनी जैसी प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकियां थींं। इन दोनों को ही हिंदी फिल्मों में अच्छा नृत्य दिखाने का मौका मिला था। हेमा का यह भी कहना है कि उनके समय में कोई एक्टिंग स्कूल नहीं थे। लेकिन उनके नृत्य ने उनकी बहुत मदद की।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 11:41 PM
केजरीवाल ने रामदेव के ‘प्रोटोकाल’ दावे का खंडन किया

नोएडा। टीम अन्ना और रामदेव के बीच मतभेद जारी हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को योग गुरु के उस दावे का खंडन किया कि अनशन स्थल पर भाषण के दौरान राजनीतिज्ञों का नाम नहीं लेने या किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का प्रोटोकाल तय किया गया था। केजरीवाल रविवार को अचानक मंच से उठकर चले गए थे और रामदेव ने दावा किया था कि बैठक के लिए प्रोटोकाल तय किया गया था और यह फैसला हुआ था कि किसी का नाम नहीं लिया जाएगा, क्योंकि इससे काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार के मुद्दों से ध्यान हटेगा। हालांकि, केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि ऐसा कोई प्रोटोकाल नहीं था कि हम किसी का नाम नहीं ले सकते। जब मैंने भाषण के दौरान नाम लिए, तो मुझे एक चिट मिली, जिसमें लिखा था कि मैं किसी का नाम नहीं ले सकता। मुझे नहीं बताया गया था कि नाम नहीं लिए जा सकते। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे और उन्होंने अन्ना हजारे तथा रामदेव से आयोजन स्थल से जाने की अनुमति मांगी, क्योंकि उन्हें दवा लेनी थी। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं दवा लेने के बाद वहां बैठ सकता हूं , उन्होंने कहा कि नहीं। केजरीवाल ने कहा कि ‘रामदेव संत हैं। वह दार्शनिक ढंग से सोचते हैं कि हमें नाम नहीं लेने चाहिए और हमें केवल मुद्दों के बारे में बात करनी चाहिए। वह भी सही हैं और मैं भी सही हूं। उनका दावा ऐसे समय आया जब केजरीवाल के अचानक उठकर चले जाने से नवगठित रामदेव-अन्ना हजारे गठबंधन में दरारें दिखाई दीं। रविवार रात रामदेव ने बयान जारी कर कहा था कि हम गरिमा के साथ आंदोलन चलाना चाहते हैं। हम नाम नहीं लेना चाहते और मुद्दों से ध्यान नहीं हटाना चाहते। दोनों पक्षों ने घटना को यह कहकर कमतर करने की कोशिश की कि मधुमेह सम्बंधी बीमारी से पीड़ित केजरीवाल स्वास्थ्य सम्बंधी दिक्कत के चलते मंच से चले गए थे और दोनों समूहों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। रामदेव और हजारे समूह के बीच एक साल के अंतराल के बाद दो महीने पहले जुड़ाव हुआ था। मतभेद सम्बंधी घटनाक्रम कल उस समय तुरंत शुरू हो गया जब केजरीवाल ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला तथा मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, जयललिता और मायावती के नाम लिए। हजारे केजरीवाल का बचाव काते दिखे और कहा कि अरविन्द ने सिर्फ यह कहा था कि जिन लोगों के खिलाफ मामले हैं, वे संसद में बैठे हैं, इसे रोकने के लिए हमें खारिज करने के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 11:42 PM
भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए टीम अन्ना की बैठक

नोएडा। योगगुरु बाबा रामदेव के साथ मतभेद की अटकलों के बीच टीम अन्ना ने सोमवार को भविष्य की रणनीति को लेकर बैठक की। बैठक में हजारे और संतोष हेगड़े शामिल हुए। दोनों ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने को लेकर आपत्ति जताई थी। बैठक में किरण बेदी, गोपाल राय और संजय सिंह सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। प्रशांत भूषण देश से बाहर होने के कारण इसमें शामिल नहीं हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में रामदेव के साथ कथित मतभेद को लेकर चर्चा की गई। इसमें योगगुरु के साथ रिश्तों की भी समीक्षा की जानी है। टीम अन्ना का एक धड़ा रामेदव के लेकर आपत्ति जताता रहा है, क्योंकि उन पर आरोप लगे हैं। बैठक में 25 जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन अनशन को लेकर भी आगे की रणनीति बनाई जाएगी। टीम अन्ना ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि प्रधानमंत्री सहित कैबिनेट के 15 सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए कदम नहीं उठाया गया तो 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-06-2012, 11:46 PM
भाजपा का योग गुरु के अभियान को समर्थन, रामेदव मिले गडकरी से

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16897&stc=1&d=1338921988

नई दिल्ली। काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ मिलकर नई रंगत देने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी मुहिम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से समर्थन मांगने के सिलसिले में सोमवार को मुख्य विपक्षी दल भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की। योग गुरु ने रविवार को हजारे के साथ यहां जंतर-मंतर पर अपने एक दिन के अनशन के दौरान कहा था कि वह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर इस अभियान में उनका समर्थन मांगेंगे। इस सिलसिले की शुरुआत उन्होंने गडकरी के साथ उनके निवास पर मुलाकात के साथ की। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष को अपने अभियान में समर्थन के लिए एक पत्र भी सौंपा। मुलाकात के बाद गडकरी ने पत्रकारों से कहा कि काले धन को वापस लाया जाना चाहिए। इसका उपयोग देश में गरीबी मिटाने के लिए किया जाना चाहिए। योग गुरु द्वारा काले धन के लिए चलाया जा रहा अभियान काफी महत्वपूर्ण और राष्टÑभक्ति से जुड़ा है तथा भाजपा उनके इस आंदोलन को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि इससे देश को काफी फायदा होगा और इसे लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। वह अन्य दलों से भी आग्रह करते हैं कि वे इस आंदोलन का समर्थन करें, क्योंकि यह किसी एक दल या किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने योग गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा। रामदेव के प्रवक्ता ने बताया कि योग गुरु ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्टÑीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और जनता दल यू के शरद यादव, तेलुगु देशम के चन्द्र बाबू यादव और अन्य नेताओं से मिलने का समय मांगा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा काले धन के मुद्दे पर सरकार को समय समय पर घेरती रही है और उसने इस मामले को संसद और सड़क दोनों जगहों पर आक्रामकता के साथ उठाया है। इसलिए बाबा रामदेव और हजारे पर आरोप लगते रहे हैं कि वे भाजपा से जुडे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी साधे रहते हैं।